PDA

View Full Version : अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी alartpay or paypal informaction


sanjeetspice
10-07-2011, 12:37 AM
दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी ना किसी साईट पर ये ओबसन तो देखि ही होगी

अलर्टपे या पेपिल की

दोस्तों इस सुत्र में आप मुझे और अन्य सदस्यों को

अलर्टपे या पेपिल के बारे में जानकारी ALARTPAY OR PAYPAL INFORMACTION

में जानकर दे :help::think:

sanjeetspice
10-07-2011, 12:40 AM
साथ में इसके फायदे और नुकसान भी बताए

और ये भी बताए की क्या ये किसी तरहा का

सर्विस चार्ज भी लेती है

करपया पूरी जानकारी देने की करपया करे

VIDROHI NAYAK
10-07-2011, 01:04 AM
चलिए आपका प्रश्न यहाँ भी है तो मै उसी अन्य फोरम में दिए गये उत्तर को नक़ल तरकीब से जोड़ एवं कुछ विस्तृत कर यहाँ उत्तर देता हूँ !
प्रथम तो पूर्व की भांति ''अलर्ट पे एवं पेपाल एक थर्ड पार्टी अकाउंट सुविधाएँ हैं ! ये विश्वसनीय एवं सुगम हैं ! अन्तराष्ट्रीय खरीददारी के लिए इनका उपयोग अधिकतर होता है तथा अन्य राष्ट्र की मुद्रा को यह उपभोक्ता के राष्ट्र की मुद्रा में आसानी से सरकारी नियमों के अंतर्गत बदल देती हैं ! ये मुफ्त सुविधाएँ हैं ! परन्तु धन के आदान प्रदान पर आपको नाममात्र का सुविधा शुल्क देना होता है ! चूँकि यह बड़ी कम्पनियाँ है अतः इनका कार्यक्षेत्र लगभग सभी बैंको से अनुबंधित रहता है ! ''
मै इस सुविधा का कई वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हूँ !एक तरह से यह एक आभासी अकाउंट है जहाँ हार्ड कैश आपको अपने बैंक अकाउंट द्वारा ही प्राप्त होता है !बिना किसी झंझट एवं कागजी कार्यवाही के यह सुविधा आपको मिनटों में प्राप्त हो सकती है ! इनका निम्न कुछ प्रकार से उपयोग कर सकते हैं
कार्ट के रूप में
सब्स्क्राईबर के रूप में
दानदाता के रूप में ( भारत में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है )
इनका उपयोग आप अपनी वेबसाईट में कर सकते हैं,
उदहारण के रूप में अगर आप कोई विक्रेता हैं और आप ओनलाइन मार्केटिंग करते हैं तो धन आप इस सुविधा से बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकते हैं, आपका धन में इसमें तब तक सुरक्षित रहता है जब तक आप अपने अकाउंट में उसे ट्रांसफर नहीं करा लेते !एक तरीके से इसे हम एक आभासी बैंक अकाउंट भी कह सकते हैं !
फेसबुक आदि अन्य वेबसाईट में प्रचार के लिए वीसा अथवा इन्ही अकाउंट की मांग की जाती है ! आप इस पर रजिस्टर कर अपना अकाउंट इससे लिंक करा देते हैं जिससे किसी भी कंपनी से सीधे तौर पर आप अपने क्रेडिट अथवा अंतर्राष्ट्रीय कार्ड की गोपनीयता को साझा नहीं करते हैं और अपना गोपनीयता बरकरार रखते हैं !
उद्धरण के तौर पर यदि आपको कहीं १५०० रुपये का भुगतान करना है तो यह ज़रुरी नहीं की आप अपने क्रेडिट आदि कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी किसी भी वेबसाईट को दें! बस अपने इन्ही आभासी अकाउंट में रुपये जमा करें और इससे भुगतान करें !चूँकि सभी साईटे विश्वसनीय नहीं होती अतः इसका उपयोग आवश्यक हो जाता है !
इसकी कुछ निम्न खामियाँ भी मुझे नज़र आई !
१- इसमें किसी भी दान को प्राप्त करने की सुविधा नहीं है जैसे किसी संस्था आदि को दिया जाने वाला दान ,
२- आप अपने बैंक अकाउंट में धन प्राप्ति के लिए तो इस साईट से लिंक करा सकते हैं पर इसमें धन जमा कराने के लिए क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड ( जिसमे सी वी वी नंबर हो ) का ही उपयोग कर सकते हैं !
उपयोग का तरीका-
इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर करें फिर अपने
बैंक अकाउंट की डिटेल दें, ये आपके अकाउंट में कुछ पैसा जाँच के लिए डालेंगे जिस की डिटेल्स देने के बाद आपका अकाउंट सत्यापित हो जायेगा ! क्रेडिट आदि कार्ड से आप पैसा जमा कराने की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं !
इनसे बेजेस प्राप्त करें और अपनी वेबसाईट में इनका इस्तेमाल करें !
बस...

Nitikesh
10-07-2011, 12:01 PM
इस अकाउंट को हम किस तरह से बना सकते हैं?
जरा इस पर भी जानकारी दें?

VIDROHI NAYAK
10-07-2011, 12:18 PM
इस अकाउंट को हम किस तरह से बना सकते हैं?
जरा इस पर भी जानकारी दें?
आप इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं !
www.alertpay.com
www.paypal.com
आप ebay कंपनी द्वारा उपलब्ध सेवा paisapay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
www.ebay.in

Nitikesh
10-07-2011, 12:33 PM
आप इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं !
www.alertpay.com (http://www.alertpay.com)
www.paypal.com (http://www.paypal.com)
आप ebay कंपनी द्वारा उपलब्ध सेवा paisapay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
www.ebay.in (http://www.ebay.in)

इस अकाउंट को बनाने में किस चीज की आवश्यकता होती है?

VIDROHI NAYAK
10-07-2011, 12:37 PM
इस अकाउंट को बनाने में किस चीज की आवश्यकता होती है?
आपके बैंक अकाउंट की ! साथ ही क्रेडिट अथवा सी वी वी नंबर वाले डेबिट कार्ड की !

Nitikesh
10-07-2011, 12:52 PM
आपके बैंक अकाउंट की ! साथ ही क्रेडिट अथवा सी वी वी नंबर वाले डेबिट कार्ड की !
क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है?

VIDROHI NAYAK
10-07-2011, 12:59 PM
क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है?
आप डेबिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज कल लगभग सभी बैंक अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी की सुविधा दे रहें है ! आप अपने atm कार्ड के पीछे देखिएगा , ३ अक्षरों का अंत में एक सी वी वी नंबर होगा एवं कार्ड के ऊपर वीसा, मास्टर्कार्ड, आदि का लोगो बना होगा ! आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं !

Nitikesh
10-07-2011, 01:27 PM
आप डेबिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आज कल लगभग सभी बैंक अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी की सुविधा दे रहें है ! आप अपने atm कार्ड के पीछे देखिएगा , ३ अक्षरों का अंत में एक सी वी वी नंबर होगा एवं कार्ड के ऊपर वीसा, मास्टर्कार्ड, आदि का लोगो बना होगा ! आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं !

आपके उपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद

sanjeetspice
16-07-2011, 03:26 PM
चलिए आपका प्रश्न यहाँ भी है तो मै उसी अन्य फोरम में दिए गये उत्तर को नक़ल तरकीब से जोड़ एवं कुछ विस्तृत कर यहाँ उत्तर देता हूँ !
प्रथम तो पूर्व की भांति ''अलर्ट पे एवं पेपाल एक थर्ड पार्टी अकाउंट सुविधाएँ हैं ! ये विश्वसनीय एवं सुगम हैं ! अन्तराष्ट्रीय खरीददारी के लिए इनका उपयोग अधिकतर होता है तथा अन्य राष्ट्र की मुद्रा को यह उपभोक्ता के राष्ट्र की मुद्रा में आसानी से सरकारी नियमों के अंतर्गत बदल देती हैं ! ये मुफ्त सुविधाएँ हैं ! परन्तु धन के आदान प्रदान पर आपको नाममात्र का सुविधा शुल्क देना होता है ! चूँकि यह बड़ी कम्पनियाँ है अतः इनका कार्यक्षेत्र लगभग सभी बैंको से अनुबंधित रहता है ! ''
मै इस सुविधा का कई वर्षों से इस्तेमाल कर रहा हूँ !एक तरह से यह एक आभासी अकाउंट है जहाँ हार्ड कैश आपको अपने बैंक अकाउंट द्वारा ही प्राप्त होता है !बिना किसी झंझट एवं कागजी कार्यवाही के यह सुविधा आपको मिनटों में प्राप्त हो सकती है ! इनका निम्न कुछ प्रकार से उपयोग कर सकते हैं
कार्ट के रूप में
सब्स्क्राईबर के रूप में
दानदाता के रूप में ( भारत में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है )
इनका उपयोग आप अपनी वेबसाईट में कर सकते हैं,
उदहारण के रूप में अगर आप कोई विक्रेता हैं और आप ओनलाइन मार्केटिंग करते हैं तो धन आप इस सुविधा से बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकते हैं, आपका धन में इसमें तब तक सुरक्षित रहता है जब तक आप अपने अकाउंट में उसे ट्रांसफर नहीं करा लेते !एक तरीके से इसे हम एक आभासी बैंक अकाउंट भी कह सकते हैं !
फेसबुक आदि अन्य वेबसाईट में प्रचार के लिए वीसा अथवा इन्ही अकाउंट की मांग की जाती है ! आप इस पर रजिस्टर कर अपना अकाउंट इससे लिंक करा देते हैं जिससे किसी भी कंपनी से सीधे तौर पर आप अपने क्रेडिट अथवा अंतर्राष्ट्रीय कार्ड की गोपनीयता को साझा नहीं करते हैं और अपना गोपनीयता बरकरार रखते हैं !
उद्धरण के तौर पर यदि आपको कहीं १५०० रुपये का भुगतान करना है तो यह ज़रुरी नहीं की आप अपने क्रेडिट आदि कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी किसी भी वेबसाईट को दें! बस अपने इन्ही आभासी अकाउंट में रुपये जमा करें और इससे भुगतान करें !चूँकि सभी साईटे विश्वसनीय नहीं होती अतः इसका उपयोग आवश्यक हो जाता है !
इसकी कुछ निम्न खामियाँ भी मुझे नज़र आई !
१- इसमें किसी भी दान को प्राप्त करने की सुविधा नहीं है जैसे किसी संस्था आदि को दिया जाने वाला दान ,
२- आप अपने बैंक अकाउंट में धन प्राप्ति के लिए तो इस साईट से लिंक करा सकते हैं पर इसमें धन जमा कराने के लिए क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड ( जिसमे सी वी वी नंबर हो ) का ही उपयोग कर सकते हैं !
उपयोग का तरीका-
इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर करें फिर अपने
बैंक अकाउंट की डिटेल दें, ये आपके अकाउंट में कुछ पैसा जाँच के लिए डालेंगे जिस की डिटेल्स देने के बाद आपका अकाउंट सत्यापित हो जायेगा ! क्रेडिट आदि कार्ड से आप पैसा जमा कराने की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं !
इनसे बेजेस प्राप्त करें और अपनी वेबसाईट में इनका इस्तेमाल करें !
बस...



जानकारी के बहुत बहुत शुक्रिया दोस्त


अब आप सोच रहे होगे मेने ये क्यों पूछ


मेने एक वेब साईट है जो

ऐड चैक करने के पैसे देती है

मेरे उस अकाउंट में पैसा पुरे हेने वाले है

जो की पे पल की दवारा मुझे पैसा देगी

sanjeetspice
16-07-2011, 03:29 PM
में उन पैसे को अपने बैंक अकाउंट में लाना चाहता हू

यहा तिन तरहे के अकाउंट है

कोनसा ठीक है ये भी बताए

और कोई डेली या मोनथली या येअरली चार्ज है

क्या इस साईट क्या ये भी बताए

sanjeetspice
16-07-2011, 03:54 PM
आप इनकी वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं !
www.alertpay.com (http://www.alertpay.com)
www.paypal.com (http://www.paypal.com)
आप ebay कंपनी द्वारा उपलब्ध सेवा paisapay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं !
www.ebay.in (http://www.ebay.in)



आपने यहा तिन साईट थी है क्या तीनों ही पैसा ट्रांसफर करती है

VIDROHI NAYAK
17-07-2011, 05:05 PM
जानकारी के बहुत बहुत शुक्रिया दोस्त


अब आप सोच रहे होगे मेने ये क्यों पूछ


मेने एक वेब साईट है जो

ऐड चैक करने के पैसे देती है

मेरे उस अकाउंट में पैसा पुरे हेने वाले है

जो की पे पल की दवारा मुझे पैसा देगी

में उन पैसे को अपने बैंक अकाउंट में लाना चाहता हू

यहा तिन तरहे के अकाउंट है

कोनसा ठीक है ये भी बताए

और कोई डेली या मोनथली या येअरली चार्ज है

क्या इस साईट क्या ये भी बताए

पेपाल और अलर्टपे , इबे द्वारा उपलब्ध सेवा पैसा पे से कुछ अलग हैं ये दोनों कंपनिया पैसा ट्रांसफर की सुविधा देती हैं , अर्थात किस मद और किस जगह से आप पैसा पा रहे हैं, इनका इससे सरोकार नहीं होता है , बस अगर दाता के पास इनके अकाउंट है तो आसानी से प्राप्तिकर्ता तक धन पहुँचाया जा सकता है ! यह पूर्णतयः स्वतंत्र सुविधाएँ हैं ! आप पेपाल का अकाउंट बना लीजिए और जहाँ आपका पैसा है वहां डिटेल देकर आप अपने पैसे का अनुरोध कर लीजिए ! डिटेल में आपको सिर्फ अपनी ईमेल आईडी देनी होगी जिसको अपने पेपाल अकाउंट बनाते समय उपयोग में लिया था ! चूँकि इसकी बेहतर जानकारी आपको इन साईटों पर मिल सकती है अतः आप अकाउंट बना ही लीजिए ! मैंने पेपाल का इस्तेमाल ज्यादा किया है अतः मुझे इसकी सुविधा सबसे बेहतर लगती है !
इसी के विपरीत ebay एक ऑनलाइन शापिंग की एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा है, यहाँ आप खरीददारी के साथ साथ बिक्री भी कर सकते हैं , बस यहाँ पैसा ट्रांसफर के लिए एक विश्वसनीय तरीका पैसा पे है ! :think::think:

आपने यहा तिन साईट थी है क्या तीनों ही पैसा ट्रांसफर करती है

YUVRAJ
18-07-2011, 03:17 PM
नायक जी …:)
बहुत ही सटिक जानकारियाँ प्रदान करने के लिये हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।:bravo: