PDA

View Full Version : तिरंगे "का अर्थ


Dr. Rakesh Srivastava
15-08-2011, 08:51 AM
आओ मित्रों , तुम्हें सुनायें, कथा तिरंगे झण्डे की ;
जिसके लिए शहीदों ने , परवाह नहीं की 'फन्दे' की .
बाइस जुलाई " ....सैंतालिस'' को , संविधान में मान्य हुआ ;
चौदह अगस्त को महिलाओं ने , इसे राष्ट्र को सौंप दिया .
धर्म - चक्र है प्रगति का सूचक , केसरिया रंग त्याग का ;
हरा रंग समृद्धि का सूचक ,श्वेत सत्य और शांति का .
धर्म - चक्र के चौबिस ताने ,हमको ये बतलाते हैं ;
चौबिस घण्टे गति में जीवन, जो रुकते,मर जाते हैं .
अन्य ध्वजों के संग जब मित्रों ,तुम इसको लेकर चलना ;
आगे लेकर बढ़ना या फिर ,दायें और उच्च रखना .
आजादी यदि प्यारी है तो ,एक बात समझे रहना ;
सर चाहे कट जाये ,लेकिन झण्डा मत झुकने देना .

रचयिता ~~ डॉ. राकेश श्रीवास्तव
लखनऊ (यू. पी.), इंडिया .
(नोट ---पाठको , इस रचना में "मित्रो" के स्थान पर
"बच्चों " शब्द लगा कर आप इसे बाल कविता में परिवर्तित कर सकते है . )
सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं .

Dr. Rakesh Srivastava
15-08-2011, 10:55 PM
abhisays ji,ndhebar ji,yuvraj ji को बहुत -बहुत धन्यवाद .

ndhebar
17-08-2011, 06:53 AM
धन्यवाद के असली हकदार तो आप हैं भैया
जो हम लोगों को एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रदान कर रहे हैं
फोरम पर आपका आगमन उसी प्रकार है जैसे धुप भरी छत पर बदरी का

malethia
18-08-2011, 10:25 PM
मित्र,आपकी रचनाएँ पढ़कर मन प्रफुलित हो उठा ..........

Dr. Rakesh Srivastava
19-08-2011, 12:51 AM
Dhanyavaad,Malethiya ji.

Big boss
19-08-2011, 09:38 AM
डॉक्टर साहब बहुत ही गजब लिखते हो आपकी जितनी तारीफ करी जाये कम होगा

Dr. Rakesh Srivastava
19-08-2011, 10:35 AM
मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण ,
अपनी लिखित प्रतिक्रिया देने के लिए
बिग बॉस जी को बहुत धन्यवाद .

MANISH KUMAR
25-08-2011, 06:29 PM
:bravo::bravo:

:hi:

Dr. Rakesh Srivastava
26-08-2011, 12:02 AM
सर्वश्री अरविन्द जी ,नमन जी एवं मनीश जी ,
आप सबका बहुत -बहुत शुक्रिया .

Nitikesh
26-08-2011, 06:36 AM
इस प्रिय कविता के लिए आपको सदर प्रणाम.......बहुत ही बढियां और शिक्षाप्रद कविता है.
हमारे साथ बांटने के लिए धन्यावद....

Sikandar_Khan
26-08-2011, 08:04 AM
राकेश जी
तिरंगे का अर्थ अब समझ मे आया |
बेहतरीन रचना के लिए तहेदिल से दाद कुबूल करेँ

Dr. Rakesh Srivastava
26-08-2011, 03:03 PM
नितिकेश जी एवं सिकंदर जी ,
आपका बहुत -बहुत धन्यवाद .
मेरी मेहनत सफल हुयी .