PDA

View Full Version : BOMB...(*v*)


YUVRAJ
03-09-2011, 09:58 AM
http://i1232.photobucket.com/albums/ff369/DragneelIgneel/djabenekwq170x170-75.jpg

http://i158.photobucket.com/albums/t83/CatchCharyou/nuclear_explosion.jpg

YUVRAJ
03-09-2011, 10:03 AM
प्यारे दोस्तों...:cheers:

अपने मोबाइल के Write Box में जा कर T9 अंग्रेजी शब्दकोश को आन कर के टाईप करें Anna
और एक मजेदार जवाब का मजा उठाये ...:explosive:
:lol:

YUVRAJ
03-09-2011, 10:10 AM
लोकसभा में सोते पकड़े गए लालू, स्पीकर ने जगवाया


कौन बुडबक बोला कि हम सो रहा हूँ हम तो देश के उन्नति के बारे मे सोच रहा था ...
अब साला लडो तो परेशानी है और सोचो (आँख बंद करके) तो परेशानी... : लालू

YUVRAJ
03-09-2011, 10:15 AM
रमजान और ईद के खत्म होते ही देश पर वापस खतरा मंडराने लगा है , पिग्विजय की बकवास शुरू होने का ...:giggle:

YUVRAJ
03-09-2011, 10:25 AM
भक्त: हे भगवान मैंने mba तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में १०१ रूपए रख रहा हूं.

भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो..!!

abhisays
03-09-2011, 10:35 AM
भक्त: हे भगवान मैंने mba तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में १०१ रूपए रख रहा हूं.

भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो..!!


बहुत बढ़िया.. :lol::lol::lol:

YUVRAJ
03-09-2011, 12:15 PM
सात चटाई पर सात साधु बैठे थे |
लड़के ने एक साधू से पूछा : बाबा इंजीनियरिंग किया है | आगे क्या करूँ ?
साधू (दूसरे साधु से ): एक चटाई और लगा भाई के लिए |

YUVRAJ
03-09-2011, 12:19 PM
बहुत-बहुत आभार ...बहुत बढ़िया.. :lol::lol::lol:

YUVRAJ
03-09-2011, 04:58 PM
टीम अन्ना पर राजद्रोह का मुकदमा कायम होना ही चाहिए ...
अगर संविधान में कानून ना हो तो कांग्रेस बिल पास करवा लेगी ...
आखिर अमूल बेबी के भविष्य से खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है ...
टीम अन्ना पर लगे कुछ संगीन आरोप :-
# प्रधानमंत्री का मौनव्रत तुडवा दिया ...
# अमूल बेबी के घर का घेराव ...
# गृहमंत्री के खुद के घर की बत्ती गुल...
# कानूनों के मंत्री को कानून सिखाया ...
# चोरों को चोर कहा ...
# झूट बोलने वालों के कपडे उतारे ...
# देश की सोयी हुई जनता को जगाया...
लिस्ट बहुत लम्बी है...

YUVRAJ
03-09-2011, 05:48 PM
आर्य चाणक्यजी ने कहा था की जैसे पानी में तैर रहीं मछलीयाँ कब पानी पीती हैं उसका पता नहीं लगता ठीक वैसे ही प्रशासकीय अधिकारी कब पैसा खाते हैं यह जानना कठीन है ।

YUVRAJ
04-09-2011, 09:51 AM
यदि आज के राजनीतिक हालातों पे फ़िल्में बनायीं जाएँ तो उनके नाम कैसे होंगें -
1.नेता मांगे मोर ...
2.जिस देश में पवार रहता है...
3.मनमोहन तुम कब जाओगे ...
4.अँधेरी रात में दिया अन्ना के हाथ में ...
5.लालू है की मानता नहीं ...
6.हम भ्रष्टाचार कर चुके सनम...
7.चक दे स्विस बैक ...
8.हमारा पासवर्ड आपके पास है... ;)

Sikandar_Khan
04-09-2011, 10:19 AM
यदि आज के राजनीतिक हालातों पे फ़िल्में बनायीं जाएँ तो उनके नाम कैसे होंगें -
1.नेता मांगे मोर ...
2.जिस देश में पवार रहता है...
3.मनमोहन तुम कब जाओगे ...
4.अँधेरी रात में दिया अन्ना के हाथ में ...
5.लालू है की मानता नहीं ...
6.हम भ्रष्टाचार कर चुके सनम...
7.चक दे स्विस बैक ...
8.हमारा पासवर्ड आपके पास है... ;)


बहुत ही जबरजस्त भाई

YUVRAJ
04-09-2011, 05:47 PM
देश के निक्कमे नेताओं को अगले चुनाव में हराने के लिए इंटरनेट पर अभी से करो तैयारी। लोक जागरण जरुरी है।
अंग्रेजों से भी बदतर है हमारे अपने लुटेरे नेता। विस्टन चर्चिल ने सही कहा था हिंदुस्तान की कमान लुटेरों के हाथ देकर जा रहे है।

YUVRAJ
04-09-2011, 05:57 PM
लालू प्रसाद जी ने अपना बायो-डाटा माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन, USA में नौकरी के पाने के लिए अप्लाई किया!

कुछ दिनों बाद वहां से REPLY आया :


Dear Mr. Laloo Prasad,
You do not meet our requirements.
Please do not send any further correspondence.
No phone call shall be entertained.
Thanks :- Bill Gates.

इस रिप्लाई को पड़ने के बाद लालू प्रसादजी खुशी के मारे उछलने लगे

और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की व्यवस्था की :

"भाइयों और बहनों,आप को जान कर ख़ुशी होगी की हमको अमेरीका में नौकरी मिल गयी है।

" हर कोई आश्चर्य चकित था .लालू जी बोलते रहे ... ..

"अब हम आप सब को अपना अपोईंमेंट लैटर पढ़कर सुनाऊंगा,

पर लैटर अंग्रेजी में है - इसलिए साथ साथ हिंदी में ट्रांसलेट भी करूंगा।

प्यारे लालू प्रसाद भैय्या

You do not meet----आप तो मिलते ही नहीं हो

our requirement --हमको तो ज़रुरत है

Please do not send any further correspondence --

अब लैटर वैटर भेजने का कौना ज़रुरत नाही

No phone call----फोनवा का भी ज़रुरत नाही है

shall be entertained ---बहुत खातिर की जायेगी.

Thanks----आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Bill Gates----तोहार बिलवा...

YUVRAJ
05-09-2011, 09:03 AM
अगर कुटिल सिब्बल टीचर होते और वैसे ही चिल्लाते जैसे प्रेस कांफेरेंस में चिल्लाते हैं तो क्लास में बच्चे एक ही बात बोलते..
...
ददू… जस्ट चिल…;)
'
'
'
'
'
हैप्पी टीचर्स डे …

YUVRAJ
05-09-2011, 09:15 AM
कभी कभी मुझे लगता है कि हमारा सारा ज्ञान , प्रतिष्ठा दिये की लौ की भांति है और परमेश्वर प्रकाश पुंज भांति ,
जिस प्रकार प्रकाश में दिये की परछायी तो बनती पर लौ की नहीं ठीक उसी प्रकार हमारा ज्ञान , प्रतिष्ठा है इस पर अहंकार व्यर्थ है।

ndhebar
05-09-2011, 09:42 AM
बहुत ही शानदार सूत्र

MANISH KUMAR
05-09-2011, 06:32 PM
भक्त: हे भगवान मैंने mba तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में १०१ रूपए रख रहा हूं.

भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो..!!

:lol::lol::tomato: :bravo:

YUVRAJ
07-09-2011, 08:35 AM
पहला मित्र : क्या आपने वो नयी मशीन देखी जो हर झूठ को पकड़ लेती हैं??

दूसरा मित्र : देखने की बात कर रहो हो?? मैं तो एक से शादी कर रखी हैं...;)

Big boss
07-09-2011, 09:18 AM
कैसे पता चलता है कि किसी दंपती का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है?
जब पति देर से घर लोटने के लिए फोन करे और फोन आंसरिंग मशीन पर लगा हो।

YUVRAJ
07-09-2011, 05:22 PM
अमूल बेबी -: ताज़ा बम धमाके से एक बार साबित हो गया है कि अकेले जनलोकपाल बिल से आतंकवाद पर लगाम नहीं लग सकती...;)

YUVRAJ
07-09-2011, 05:29 PM
बहुत-बहुत आभार ...:cheers:
बहुत ही जबरजस्त भाई

बहुत ही शानदार सूत्र

:lol::lol::tomato: :bravo:

कैसे पता चलता है कि किसी दंपती का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है?
जब पति देर से घर लोटने के लिए फोन करे और फोन आंसरिंग मशीन पर लगा हो।

YUVRAJ
08-09-2011, 07:29 PM
सरकार से ज्यादा जिम्मेदार तो आतंकी संगठन है...
कम से कम वो हमले के बाद जिम्मेदारी लेते हैं की हमला उन्होंने किया...
सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेती ...;)

Bhuwan
08-09-2011, 11:32 PM
सरकार से ज्यादा जिम्मेदार तो आतंकी संगठन है...
कम से कम वो हमले के बाद जिम्मेदारी लेते हैं की हमला उन्होंने किया...
सरकार कभी जिम्मेदारी नहीं लेती ...;)

:bravo:बहुत खूब मित्र.

YUVRAJ
09-09-2011, 12:10 AM
मातम पसरा है शहर मे और भीड भरा है शमशान , कोई पूछे , तो कह देना-- हो रहा भारत निर्माण ...:bang-head:

YUVRAJ
09-09-2011, 12:13 AM
बहुत-बहुत धन्यवाद भुवन भाई ...:):bravo:बहुत खूब मित्र.

Ranveer
09-09-2011, 12:29 AM
wah yuvi bhai....ek se ek bomb fod dala apne....lalu wala sabse mazedar tha. Bahut acha sutr....

YUVRAJ
09-09-2011, 10:06 AM
ज़मीन बेच देंगे, गगन बेच देंगे,
नदी, नाले, पर्वत, चमन बेच देंगे,
अरे! नौजवानों अभी तुम ना संभले,
तो ये भ्रष्ट नेता वतन बेच देंगे...
जय हिंद, वन्दे मातरम् ...:cheers:

YUVRAJ
09-09-2011, 10:09 AM
बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्त ...:cheers:

और मेरी पहली पसंद पूछो तो ये रही ...:lol:

यहाँ क्लिक करें ... (http://myhindiforum.com/showpost.php?p=97309&postcount=2)


wah yuvi bhai....ek se ek bomb fod dala apne....lalu wala sabse mazedar tha. Bahut acha sutr....

YUVRAJ
09-09-2011, 11:01 AM
तिहाड़ पहुंचते ही अमर सिंह ने पूछा वो कहां है...?
जेल वार्डन :-कौन, सुरेश कलमाडी...?
अमर सिंह :-नहीं...सोनू पंजाबन...;)

abhisays
09-09-2011, 11:58 AM
kafi alag tarah ka thread hai, kafi rochak aur vicharotejak.

YUVRAJ
09-09-2011, 06:17 PM
बहुत-बहुत धन्यवाद ...
आप सभी की प्रतिक्रयाओं से ही सूत्र रोचक बनते हैं और सूत्रधारों का हौसला बढता है ...:)kafi alag tarah ka thread hai, kafi rochak aur vicharotejak.

bhavna singh
09-09-2011, 08:30 PM
काफी अच्छा सूत्र है /
एक मेरी ओर से भी
एक अन्ना और दूसरा गन्ना हमेशा जनता के लिए पिसते हैँ /

YUVRAJ
09-09-2011, 09:38 PM
कुछ लोग होते ही मनहूस है अमेरिका गए तो वहा पर मंदी छा गई ,हरिकेन आइरिन आ गया....
अब दिल्ली आए तो ब्लास्ट ,भूकंप ,बाढ़ ...;)

YUVRAJ
09-09-2011, 09:51 PM
नितीश सरकार ने एक भ्रस्ट ias ऑफिसर को सस्पेंड कर के उसकी करोडो कि संपत्ति जब्त की और कल उसके आलीशान बंगले में प्राथिमिक स्कूल खोल दिया. बच्चे भी खुश हैं इस नए आलीशान स्कूल में जहाँ बढ़िया बाथरूम, गीजर, झूला, झूमर , पंखा, ac सब कुछ हैं..

एक दरोगा और एक अन्य उच्च अधिकारी भी गिरफ्त में आए हैं..और नितीश कुमार जी ने कहा है कि इन पर फैसला होते ही इनकी संपत्ति का भी ऐसे ही इस्तेमाल किया जायेगा..

हिन्दी फोरम परिवार की ओर से आपको सलाम और दुआएं..

Bhuwan
09-09-2011, 10:19 PM
ज़मीन बेच देंगे, गगन बेच देंगे,
नदी, नाले, पर्वत, चमन बेच देंगे,
अरे! नौजवानों अभी तुम ना संभले,
तो ये भ्रष्ट नेता वतन बेच देंगे...
जय हिंद, वन्दे मातरम् ...:cheers:

काफी अच्छा सूत्र है /
एक मेरी ओर से भी
एक अन्ना और दूसरा गन्ना हमेशा जनता के लिए पिसते हैँ /

:bravo:बहुत खूब मित्र.

Bhuwan
09-09-2011, 10:20 PM
नितीश सरकार ने एक भ्रस्ट ias ऑफिसर को सस्पेंड कर के उसकी करोडो कि संपत्ति जब्त की और कल उसके आलीशान बंगले में प्राथिमिक स्कूल खोल दिया. बच्चे भी खुश हैं इस नए आलीशान स्कूल में जहाँ बढ़िया बाथरूम, गीजर, झूला, झूमर , पंखा, ac सब कुछ हैं..

एक दरोगा और एक अन्य उच्च अधिकारी भी गिरफ्त में आए हैं..और नितीश कुमार जी ने कहा है कि इन पर फैसला होते ही इनकी संपत्ति का भी ऐसे ही इस्तेमाल किया जायेगा..

हिन्दी फोरम परिवार की ओर से आपको सलाम और दुआएं..

ये हुई न बात.:cheers::cheers:

YUVRAJ
10-09-2011, 08:26 PM
पत्रकार :- पहले ७ और अब ३ विकेट से हार कुछ कहना चाहेगे...?
धोनी :- पिछली बार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है ...

abhisays
10-09-2011, 08:39 PM
पत्रकार :- पहले ७ और अब ३ विकेट से हार कुछ कहना चाहेगे...?
धोनी :- पिछली बार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है ...

विश्व कप जितने के बाद जो प्रतिस्था भारतीय टीम को मिली जो वो इंग्लैंड दौरे के बाद धुल में मिल गयी है.

malethia
10-09-2011, 09:37 PM
कुछ लोग होते ही मनहूस है अमेरिका गए तो वहा पर मंदी छा गई ,हरिकेन आइरिन आ गया....
अब दिल्ली आए तो ब्लास्ट ,भूकंप ,बाढ़ ...;)
राजस्थान के साथ भी कुछ ऐसा ही है,
जब भी इनकी पार्टी की सरकार आयी तो जनता या तो सूखे से या फिर बाढ़ से बर्बाद हुई :bang-head::bang-head:

khalid
10-09-2011, 10:27 PM
बहुत बढ़िया युवी भाई
:bravo: :bravo:

YUVRAJ
11-09-2011, 03:33 PM
शाकिर नाम के रिक्शा चालक ने शनिवार को २० लाख रुपए के हीरों सहित बैग व्यापारी को लौटा कर ईमानदारी की नजीर पेश की।
अहमदाबाद के शाकिर रिक्शा चला कर अपने आठ सदस्यीय परिवार का गुजारा करते है।
हमारे देश में अभी भी इमानदार लोग हैं, चाहे गरीब ही क्यों न हो...:)

YUVRAJ
12-09-2011, 07:06 AM
वैसे सबसे अच्छा दोस्त आइना होता है क्योंकि जब आप रोते हैं तो वो हँसता नहीं है...:cheers:

Bholu
12-09-2011, 07:33 AM
आर्य चाणक्यजी ने कहा था की जैसे पानी में तैर रहीं मछलीयाँ कब पानी पीती हैं उसका पता नहीं लगता ठीक वैसे ही प्रशासकीय अधिकारी कब पैसा खाते हैं यह जानना कठीन है ।

सत्य वचन
युवी जी

YUVRAJ
12-09-2011, 10:35 AM
९/११ के हमले में मरनेवाले {हमलावरों} को श्रद्धांजलि दे ने अमेरिका पहुचे पिग्विजय सिंह...;)

malethia
12-09-2011, 11:42 AM
शाकिर नाम के रिक्शा चालक ने शनिवार को २० लाख रुपए के हीरों सहित बैग व्यापारी को लौटा कर ईमानदारी की नजीर पेश की।
अहमदाबाद के शाकिर रिक्शा चला कर अपने आठ सदस्यीय परिवार का गुजारा करते है।
हमारे देश में अभी भी इमानदार लोग हैं, चाहे गरीब ही क्यों न हो...:)
मित्र,ये भी सत्य है की वो ईमानदार है इसलिए गरीब है ......

malethia
12-09-2011, 11:43 AM
९/११ के हमले में मरनेवाले {हमलावरों} कों श्रद्धांजलि दे ने अमेरिका पहुचे पिग्विजय सिंह...;)
यही तो इस देश का दुर्भाग्य है ..................

malethia
12-09-2011, 06:47 PM
देखिये अन्ना का मकान.....

kEXedlFYrM0

YUVRAJ
12-09-2011, 07:28 PM
वाह क्या बात है ...:bravo::bravo::bravo:देखिये अन्ना का मकान.....

malethia
12-09-2011, 07:35 PM
आइये जाने अन्ना हजारे को.....

96BirWKnco0&feature=related

malethia
12-09-2011, 07:46 PM
T1Js2uzmguI&NR=1&feature=fvwp

malethia
12-09-2011, 07:50 PM
एक नई सुबह ..............

JH7er4hdKys&feature=related

YUVRAJ
13-09-2011, 09:16 AM
हिन्दुस्तान ने साईंस, टेक्नोलाजी और लोकतंत्र सभी में दुनियाँ को मात देदी.. :cheers:
एक रोबोट को प्रधानमंत्री बना कर ...;)

YUVRAJ
13-09-2011, 01:25 PM
आउल बाबा को कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा रहा है...;)
सच ही कहा गया है-
"विनाश काले विपरीत बुद्धि"
अब देखना है की अपने आउल बाबा सर्वप्रथम अपने मुहँ से कौन सा बयान देते है..
ओह्ह.माफ़ी चाहता हूँ कौन सा लिखा हुआ बयान पढ़ते है...:beating:

YUVRAJ
13-09-2011, 03:41 PM
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
तुम एम.ऐ फर्स्ट डिविजन हो मै हुआ मट्रिक फेल प्रिये ...
तुम अरब देश की घोड़ी हो मै गधे की चाल प्रिये ...
तुम दीवाली का बोनस हो मै भूखो की हड़ताल प्रिये ...
इस तरह से अगर हम छुप छुप के आपस में प्यार बढ़ाएंगे ...
तो एक दिन तेरे डैडी अमरीश पूरी बन जायेंगे ...
मै पके आम सा लटका हूँ मत मारो मुझे गुलेल प्रिये ...
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
courtesy- S.Jogi

abhisays
13-09-2011, 07:42 PM
बहुत बढ़िया युवराज जी..

ndhebar
14-09-2011, 10:34 AM
वैसे सबसे अच्छा दोस्त आइना होता है क्योंकि जब आप रोते हैं तो वो हँसता नहीं है...:cheers:

बहुत ही सटीक

YUVRAJ
14-09-2011, 04:32 PM
आप सभी को बहुत-बहुत आभार ...:cheers:


बहुत बढ़िया युवी भाई
:bravo: :bravo:

सत्य वचन
युवी जी

मित्र,ये भी सत्य है की वो ईमानदार है इसलिए गरीब है ......

यही तो इस देश का दुर्भाग्य है ..................

बहुत बढ़िया युवराज जी..

बहुत ही सटीक

YUVRAJ
14-09-2011, 04:33 PM
प्यारे दोस्तों ...
१४ सितम्बर हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि भारत की संविधान सभा ने १४ सितम्बर १९४९ को संघ की राजभाषा के रूप में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को अपनाया था।

YUVRAJ
14-09-2011, 05:10 PM
http://i967.photobucket.com/albums/ae160/COSMICYUVRAJ/sorryanna.jpg

malethia
14-09-2011, 05:28 PM
प्यारे दोस्तों ...
१४ सितम्बर हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि भारत की संविधान सभा ने १४ सितम्बर १९४९ को संघ की राजभाषा के रूप में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को अपनाया था।
और अफ़सोस की उसके बाद हिंदी का प्रयोग कभी नहीं किया गया,,,,
जिस देश के प्रधानमन्त्री को ही राजभाषा नहीं आती हो उस भाषा का हो भी क्या सकता है ...:bang-head:

YUVRAJ
14-09-2011, 09:22 PM
अगर आतंकवादी हमले में मरोगे तो २ लाख ,रेल्वे एक्सिडेंट में मरोंग तो ५ लाख ,
हाकी में जीतकर के जिन्दा आये तो २५००० रू.मिलेंगे ...;)

abhisays
14-09-2011, 09:46 PM
अगर आतंकवादी हमले में मरोगे तो २ लाख ,रेल्वे एक्सिडेंट में मरोंग तो ५ लाख ,
हाकी में जीतकर के जिन्दा आये तो २५००० रू.मिलेंगे ...;)

bahut hi karara vyangya hai bharat ki khel niti par. Ek taraf cricket par sarkar karoro rupaiye kharch karne ke liiye tyaar hai lekin jab baat baaki khelo ko protshahan yaa paise dene ki hoti hai to sarkari khazana se dhan hi nahi nikalta hai...

YUVRAJ
15-09-2011, 06:26 AM
अगर कोई लड़की आपको भाई (BHAI) कहती है तो उसमे बुरा मानने की कोई बात नहीं क्योंकि (BHAI) का मतलब…;)
B=बेस्ट H=हस्बैन्ड A=अवलेबल in I=इन्डिया …:giggle:

YUVRAJ
15-09-2011, 06:50 PM
चिदू: "हम हर आतंकवादी कारवाई में पाकिस्तान का नाम नही ले सकते"

पत्रकार: "मंत्रीजी, कही आप ४ जून रामलीला मैदान की बात तो नही कर रहें है।"

YUVRAJ
15-09-2011, 06:51 PM
आपकी बात सोलह आने सही है ...:cheers:bahut hi karara vyangya hai bharat ki khel niti par. Ek taraf cricket par sarkar karoro rupaiye kharch karne ke liiye tyaar hai lekin jab baat baaki khelo ko protshahan yaa paise dene ki hoti hai to sarkari khazana se dhan hi nahi nikalta hai...

Dr. Rakesh Srivastava
15-09-2011, 10:19 PM
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
तुम एम.ऐ फर्स्ट डिविजन हो मै हुआ मट्रिक फेल प्रिये ...
तुम अरब देश की घोड़ी हो मै गधे की चाल प्रिये ...
तुम दीवाली का बोनस हो मै भूखो की हड़ताल प्रिये ...
इस तरह से अगर हम छुप छुप के आपस में प्यार बढ़ाएंगे ...
तो एक दिन तेरे डैडी अमरीश पूरी बन जायेंगे ...
मै पके आम सा लटका हूँ मत मारो मुझे गुलेल प्रिये ...
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
courtesy- S.Jogi
_________________________
Rochak hai .

Dr. Rakesh Srivastava
15-09-2011, 10:21 PM
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
तुम एम.ऐ फर्स्ट डिविजन हो मै हुआ मट्रिक फेल प्रिये ...
तुम अरब देश की घोड़ी हो मै गधे की चाल प्रिये ...
तुम दीवाली का बोनस हो मै भूखो की हड़ताल प्रिये ...
इस तरह से अगर हम छुप छुप के आपस में प्यार बढ़ाएंगे ...
तो एक दिन तेरे डैडी अमरीश पूरी बन जायेंगे ...
मै पके आम सा लटका हूँ मत मारो मुझे गुलेल प्रिये ...
मुश्किल है अपना मेल प्रिये ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...
courtesy- S.Jogi

Rochak hai .

Bhuwan
15-09-2011, 11:24 PM
अगर कोई लड़की आपको भाई (BHAI) कहती है तो उसमे बुरा मानने की कोई बात नहीं क्योंकि (BHAI) का मतलब…;)
B=बेस्ट H=हस्बैन्ड A=अवलेबल in I=इन्डिया …:giggle:

चिदू: "हम हर आतंकवादी कारवाई में पाकिस्तान का नाम नही ले सकते"

पत्रकार: "मंत्रीजी, कही आप ४ जून रामलीला मैदान की बात तो नही कर रहें है।"
:bravo::bravo:

abhisays
15-09-2011, 11:46 PM
अगर कोई लड़की आपको भाई (bhai) कहती है तो उसमे बुरा मानने की कोई बात नहीं क्योंकि (bhai) का मतलब…;)
b=बेस्ट h=हस्बैन्ड a=अवलेबल in i=इन्डिया …:giggle:

यह वाला लाजवाब था... ही ही ही

YUVRAJ
16-09-2011, 09:03 AM
अंगुली हर जगह घुसाई नहीं जाती और सीधी अंगली से जो निकले वो घी नहीं होता ...;)

YUVRAJ
16-09-2011, 09:13 AM
परेता जी :-देश का किसान पेड़ पर फंदा लगा कर मारता है न कि पेट्रोल छिड़क कर, ३ रूपये बढ़ाने से कोई खास फर्क नहीं पडता ..;)

sagar -
16-09-2011, 12:32 PM
भक्त: हे भगवान मैंने mba तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में १०१ रूपए रख रहा हूं.

भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो..!!
ये जबरदस्त बम्ब हे ..हा हा :lol:

YUVRAJ
17-09-2011, 09:42 PM
जिन्दगी एडीडास और नाईकी की तरह होती है दोस्तों ... "नथिंग इज इम्पासिबल" सो "जस्ट डू ईट" ...:)

मोराल = १ लाख पोस्ट जल्दी से जल्दी किया जाये ...

YUVRAJ
17-09-2011, 09:44 PM
आप सभी का बहुत-बहुत आभार ...:cheers:
[COLOR=Blue]
_________________________
Rochak hai .



:bravo::bravo:

यह वाला लाजवाब था... ही ही ही

ये जबरदस्त बम्ब हे ..हा हा :lol:

YUVRAJ
20-09-2011, 08:08 PM
मोदी टोपी कांड पर मै उनके पक्ष मे हूँ क्योकि छद्म धर्मनिरपेक्षता के मै खिलाफ हूँ मन से कहूँ ठीक किया।
एक सवाल ऐसा हिन्दुओ के साथ ही क्योँ होता है कभी किसी मुस्लिम को किसी ने तिलक लगाया है आजतक ...:scratchchin:

YUVRAJ
20-09-2011, 08:18 PM
पिग्विजय सिंह ने मोदी के मुस्लिम टोपी न पहनने की सख़्त आलोचना की है।
उन्होंने बताया कि बीजेपी और कांग्रेस में यही फ़र्क़ है कि सोनिया गाँधी बुरका पहनने को, और राहुल गाँधी सुन्नत कराने को हमेशा तैयार हैं...;)

YUVRAJ
20-09-2011, 10:02 PM
डाक्टर एक पागल से … तुम उल्टे क्यूँ लटक रहे हो ?

पागल … मैं एक बल्ब हूँ …:)

डाक्टर …तो जल क्यूँ नहीं रहे हो …?

पागल … अबे …ये हिन्दुस्तान है और बत्ती गयी हुई है …;)

abhisays
21-09-2011, 07:56 AM
डाक्टर एक पागल से … तुम उल्टे क्यूँ लटक रहे हो ?

पागल … मैं एक बल्ब हूँ …:)

डाक्टर …तो जल क्यूँ नहीं रहे हो …?

पागल … अबे …ये हिन्दुस्तान है और बत्ती गयी हुई है …;)


:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

YUVRAJ
21-09-2011, 05:45 PM
सरकार:- यदि आप ३२ रुपये खर्च करते हैं तो आप गरीबी रेखा में नहीं आते ...;)

आज ही मुझे पता चला कि मैं अमीरों की श्रेणी में आ गया हूँ अत: मेरी पोस्ट पर केवल अमीर ही टिप्पणी करें गरीबों को ये हक नहीं है !
यदि उन्हे कोई पोस्ट पसंद आ रही हो तो जी हुजूरी टाईप का केवल थैक्स का बटन दबायें और अपनी औकात में रहे...:lol:

malethia
21-09-2011, 06:40 PM
सरकार:- यदि आप ३२ रुपये खर्च करते हैं तो आप गरीबी रेखा में नहीं आते ...;)

आज ही मुझे पता चला कि मैं अमीरों की श्रेणी में आ गया हूँ अत: मेरी पोस्ट पर केवल अमीर ही टिप्पणी करें गरीबों को ये हक नहीं है !
यदि उन्हे कोई पोस्ट पसंद आ रही हो तो जी हुजूरी टाईप का केवल थैक्स का बटन दबायें और अपनी औकात में रहे...:lol:
मैंने आज ३५ रूपये कमाए है मैं तो सबसे धनवान हु...............
तो क्या दो चार गाली दे लूँ क्या (मजाक).................:giggle::giggle:

YUVRAJ
21-09-2011, 06:48 PM
अहा हा हा हा हा ...:lol:
बहुते करारा ठोके हैं ..........इसे कहते हैं अमीरी का नशा ...;)मैंने आज ३५ रूपये कमाए है मैं तो सबसे धनवान हु...............
तो क्या दो चार गाली दे लूँ क्या (मजाक).................:giggle::giggle:

YUVRAJ
21-09-2011, 07:57 PM
QPspOKUFZ50&feature=player_embedded#!

prashant
21-09-2011, 08:39 PM
भक्त: हे भगवान मैंने mba तो पास कर ली, अब मुझे कोई अच्छी सी नौकरी दिलवा दो, आपके चरणों में १०१ रूपए रख रहा हूं.

भगवान: पागल, मरवाएगा क्या, “अन्ना हजारे” देख रहे होंगे तो..!!

वाह युवराज जी ये जोक्स तो एकदम धासूँ है.

YUVRAJ
22-09-2011, 08:12 AM
हार्दिक धन्यवाद मित्र ...:)वाह युवराज जी ये जोक्स तो एकदम धासूँ है.

Gaurav Soni
22-09-2011, 10:17 AM
मैंने आज ३५ रूपये कमाए है मैं तो सबसे धनवान हु...............
तो क्या दो चार गाली दे लूँ क्या (मजाक).................:giggle::giggle:
मित्र सरकार ने 32 रूपय कमाने बाए को धनवान कहा हे आपने 35 कमाए हे बाकी के 3 रुपया कही आपकी नंबर 2 की कमाई तो नहीं
हा हा हा हा हा

YUVRAJ
23-09-2011, 06:38 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
बहुत सही .....३ रुपये का हिसाब क्या है !!!मित्र सरकार ने 32 रूपय कमाने बाए को धनवान कहा हे आपने 35 कमाए हे बाकी के 3 रुपया कही आपकी नंबर 2 की कमाई तो नहीं
हा हा हा हा हा

YUVRAJ
23-09-2011, 09:02 PM
वफ़ा की लाज में, मुझ को मना लेते तो अच्छा था ...:hug:
झूठी आन की जंग में अक्सर, जुदाई जीत जाती है ...:doh:

YUVRAJ
24-09-2011, 08:06 PM
योजना आयोग की "३२ रू" वाली स्कीम और महँगाई के तहत नयी "मूल्य सूची" विशेष छूट के साथ ...;)
जो लोग इनमे से तीन चीजें एक साथ लेंगे उन्हे ५० ग्राम शुद्ध देशी घी "सुंघाया" जाएगा ...

:: मूल्य सूची ::
चावल = १ रूपये ३ दाना...
चीनी = ५ रुपये १ चम्मच...
तेल = ४ रूपये बूंद...
आटा = १ रूपये चुटकी...
नमक = ३ रूपये स्वाद अनुसार...
गैस का सिलेन्डर ११ रूपये मे देखने के लिए...

Bholu
24-09-2011, 08:48 PM
रमजान और ईद के खत्म होते ही देश पर वापस खतरा मंडराने लगा है , पिग्विजय की बकवास शुरू होने का ...:giggle:

ये पिग्विजय कौन है
क्यो ये ओसामा के दमाद तो नही

YUVRAJ
25-09-2011, 01:48 PM
कौन ओसामा !!!ये पिग्विजय कौन है
क्यो ये ओसामा के दमाद तो नही

Sikandar_Khan
25-09-2011, 02:16 PM
योजना आयोग की "३२ रू" वाली स्कीम और महँगाई के तहत नयी "मूल्य सूची" विशेष छूट के साथ ...;)
जो लोग इनमे से तीन चीजें एक साथ लेंगे उन्हे ५० ग्राम शुद्ध देशी घी "सुंघाया" जाएगा ...

:: मूल्य सूची ::
चावल = १ रूपये ३ दाना...
चीनी = ५ रुपये १ चम्मच...
तेल = ४ रूपये बूंद...
आटा = १ रूपये चुटकी...
नमक = ३ रूपये स्वाद अनुसार...
गैस का सिलेन्डर ११ रूपये मे देखने के लिए...
गरीबोँ पे एक और मार .....
योजना आयोग की नई सूची मे दाल का मूल्य नदारत है |
अब क्या नमक रोटी , चावल शक्कर खाया जाएगा ?

aksh
25-09-2011, 02:19 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
बहुत सही .....३ रुपये का हिसाब क्या है !!!

अगर बात को थोड़े गंभीर होकर देखा जाए तो भारत में औसतन ६ व्यक्तियों का परिवार मानते हुए...अगर प्रति व्यक्ति ३२ रूपये आमदनी होती है तो कुल मिलकर १९२ बन जाते हैं और जो कि महीने के लगभग ६००० रूपये हो जाते हैं...

योजना आयोग का मानना ये हो सकता है कि एक परिवार सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों के सहारे (गुरद्वारे भी मिलाकर ) इतने में आराम से गुजारा कर सकता है.....इसलिए उसे गरीब नहीं कहा जा सकता...जो इतनी भी नहीं कमा पा रहा है उसे गरीब कहा जा सकता है...

वैसे मैं जब भी कभी रिक्शे में बैठता हूँ तो अक्सर रिक्शे वाले से यही बात करता हूँ कि कितना कमा लेते हो दिन भर में...और मेरी जानकार के अनुसार एक रिक्शे वाला दिल्ली में ( दारु का खर्चा निकाल कर ) लगभग ५०० रूपये कमा ही लेता है.....पर फिर भी वो गरीब है...??

इसका कारण सिर्फ इतना है कि जो इंसान इस गरीबी के कुचक्र में फंसे हैं..वो इससे निकलने की कोशिश ना करते हुए सिर्फ अपने आप को गरीब कहते रहने में ही लगे रहते हैं...जरूरत है जनसँख्या पर काबू रखने की, अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए...निरंतर प्रयास करने की..और बुरी आदतों को ( दारु और जुए में में पैसा उड़ा देने की जैसी आदतें ) तो वो दिन दूर नहीं जब देश से गरीबी दूर हो जायेगी....

और अगर गरीबी दूर नहीं भी हुयी तो गरीबी की परिभाषा तो बदल ही जायेगी....फिर हम उसको गरीब कहेंगे...जिसके पास अपनी गाड़ी खरीदने के लिए पैसे ना हों और जिसे बस में सफर करना पड़ता हो...

सरकारें कुछ भी कर लें कर्म तो नागरिकों को ही करना पड़ेगा...सरकारें सिर्फ सहायक की भूमिका निभा सकती हैं...मुख्य भूमिका तो हम सभी को खुद ही निभानी हैं...पर हम हैं कि सब कुछ सरकार से ही होता देखना चाहते हैं...मेरे निजी विचार से कोई भी सरकार इस तरह से देश की गरीबी को दूर नहीं कर सकती...

अगर हम खुद को शशक्त नहीं करेंगे...तो जैसे लालू जी ने १५ साल में बिहार को ३० साल पीछे धकेल दिया...वैसे ही होता रहेगा...हमें नींद से जागना होगा और अपने कमाए हुए हर पैसे को अपनी तरक्की में लगाना होगा...

अगर हम तरक्के करेंगे और सुधरेंगे..तो देश भी तरक्की करेगा और सुधरेगा....! कम से कम मैं स्वयं तो इसी बात में यकीन रखता हूँ. धन्यवाद.

YUVRAJ
25-09-2011, 02:24 PM
daal ... अमा मूल्य वूल्य गये तेल लेने ... ;)
पड़ोसी किस दिन काम आने है अगर दाल के भी दाम चुकाने पड़े ...
गरीबोँ पे एक और मार .....
योजना आयोग की नई सूची मे दाल का मूल्य नदारत है |
अब क्या नमक रोटी , चावल शक्कर खाया जाएगा ?

YUVRAJ
25-09-2011, 02:25 PM
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:अगर बात को थोड़े गंभीर होकर देखा जाए तो भारत में औसतन ६ व्यक्तियों का परिवार मानते हुए...अगर प्रति व्यक्ति ३२ रूपये आमदनी होती है तो कुल मिलकर १९२ बन जाते हैं और जो कि महीने के लगभग ६००० रूपये हो जाते हैं...

योजना आयोग का मानना ये हो सकता है कि एक परिवार सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों के सहारे (गुरद्वारे भी मिलाकर ) इतने में आराम से गुजारा कर सकता है.....इसलिए उसे गरीब नहीं कहा जा सकता...जो इतनी भी नहीं कमा पा रहा है उसे गरीब कहा जा सकता है...

वैसे मैं जब भी कभी रिक्शे में बैठता हूँ तो अक्सर रिक्शे वाले से यही बात करता हूँ कि कितना कमा लेते हो दिन भर में...और मेरी जानकार के अनुसार एक रिक्शे वाला दिल्ली में ( दारु का खर्चा निकाल कर ) लगभग ५०० रूपये कमा ही लेता है.....पर फिर भी वो गरीब है...??

इसका कारण सिर्फ इतना है कि जो इंसान इस गरीबी के कुचक्र में फंसे हैं..वो इससे निकलने की कोशिश ना करते हुए सिर्फ अपने आप को गरीब कहते रहने में ही लगे रहते हैं...जरूरत है जनसँख्या पर काबू रखने की, अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए...निरंतर प्रयास करने की..और बुरी आदतों को ( दारु और जुए में में पैसा उड़ा देने की जैसी आदतें ) तो वो दिन दूर नहीं जब देश से गरीबी दूर हो जायेगी....

और अगर गरीबी दूर नहीं भी हुयी तो गरीबी की परिभाषा तो बदल ही जायेगी....फिर हम उसको गरीब कहेंगे...जिसके पास अपनी गाड़ी खरीदने के लिए पैसे ना हों और जिसे बस में सफर करना पड़ता हो...

सरकारें कुछ भी कर लें कर्म तो नागरिकों को ही करना पड़ेगा...सरकारें सिर्फ सहायक की भूमिका निभा सकती हैं...मुख्य भूमिका तो हम सभी को खुद ही निभानी हैं...पर हम हैं कि सब कुछ सरकार से ही होता देखना चाहते हैं...मेरे निजी विचार से कोई भी सरकार इस तरह से देश की गरीबी को दूर नहीं कर सकती...

अगर हम खुद को शशक्त नहीं करेंगे...तो जैसे लालू जी ने १५ साल में बिहार को ३० साल पीछे धकेल दिया...वैसे ही होता रहेगा...हमें नींद से जागना होगा और अपने कमाए हुए हर पैसे को अपनी तरक्की में लगाना होगा...

अगर हम तरक्के करेंगे और सुधरेंगे..तो देश भी तरक्की करेगा और सुधरेगा....! कम से कम मैं स्वयं तो इसी बात में यकीन रखता हूँ. धन्यवाद.

Sikandar_Khan
25-09-2011, 02:29 PM
daal ... अमा मूल्य वूल्य गये तेल लेने ... ;)
पड़ोसी किस दिन काम आने है अगर दाल के भी दाम चुकाने पड़े ...

भईये पड़ोसी भी कब तक साथ देँगे
तुम दाल मांगोगे तो वो शक्कर की फरमाईश कर देँगे |

aksh
25-09-2011, 02:31 PM
भईये पड़ोसी भी कब तक साथ देँगे
तुम दाल मांगोगे तो वो शक्कर की फरमाईश कर देँगे |

कहीं कहावत ही ना बदल जाए...घर की दाल मुर्गी बराबर...??

YUVRAJ
25-09-2011, 02:33 PM
ऐसा करके तुम्हारे साथ कुछ बुरा तो नहीं किया उसने ...
तुम पड़ोसी के साथ जैसे रहोगे, वो भी तुम्हारे साथ वैसे ही तो रहेगा ...भईये पड़ोसी भी कब तक साथ देँगे
तुम दाल मांगोगे तो वो शक्कर की फरमाईश कर देँगे |

YUVRAJ
25-09-2011, 02:36 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
वाह क्या बात कही भाई जी ...:)
मुर्गी के दाम तो बर्डफ्लू के चक्कर में यूही नीचे जा रहे हैं ...;)कहीं कहावत ही ना बदल जाए...घर की दाल मुर्गी बराबर...??

Sikandar_Khan
25-09-2011, 02:38 PM
कहीं कहावत ही ना बदल जाए...घर की दाल मुर्गी बराबर...??

बिलकुल सही कहा आपने
प्रयास जारी है शायद कामयाबी मिल जाए |

Sikandar_Khan
25-09-2011, 02:39 PM
ऐसा करके तुम्हारे साथ कुछ बुरा तो नहीं किया उसने ...
तुम पड़ोसी के साथ जैसे रहोगे, वो भी तुम्हारे साथ वैसे ही तो रहेगा ...

फिर काम कैसे चलेगा ?

aksh
25-09-2011, 02:40 PM
जिस तरह से हमारा भ्रष्ट तंत्र उपजाऊ जमीन का इस्तेमाल पैसे खाकर बदल रहा है....मुझे शक है कि कहीं हर जगह जमीन पर खेती के बजाय बाजार और मकान ही बन जाएँ और दाल हमें सिर्फ फोटो में ही देखने को मिले...और हम सभी पर-भक्षी का जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाएँ..

YUVRAJ
25-09-2011, 02:47 PM
तुम जैसे भी चाहो ...फिर काम कैसे चलेगा ?

आपकी बात बहुत हद तक सही है और शंका पैदा करती है ...
जिस तरह से हमारा भ्रष्ट तंत्र उपजाऊ जमीन का इस्तेमाल पैसे खाकर बदल रहा है....मुझे शक है कि कहीं हर जगह जमीन पर खेती के बजाय बाजार और मकान ही बन जाएँ और दाल हमें सिर्फ फोटो में ही देखने को मिले...और हम सभी पर-भक्षी का जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाएँ..

Sikandar_Khan
25-09-2011, 04:16 PM
तुम जैसे भी चाहो ...

आपकी बात बहुत हद तक सही है और शंका पैदा करती है ...

शंका का समाधान तो होना चाहिए |

aksh
25-09-2011, 05:41 PM
शंका का समाधान तो होना चाहिए |

शंका का समाधान ये है कि हमें जमीन को एक अति संवेदनशील विषय मान कर उसके लिए सख्त क़ानून बनाने होंगे और ये समझना होगा कि जमीन की उपलब्धता को बढ़ाया नहीं जा सकता...और अगर हम जंगल इत्यादि को काट कर और जमीन पैदा कर भी लें तो भी हम अपने लिए एक बहुत बड़े खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं...

इसके अलावा खेती की जमीन को मकान और माल आदि को इस्तेमाल करेंगे तो फिर खेती क्या कमरों के अंदर होगी...?? हमें हर चीज को बेलेंस करके चलना होगा...जनसँख्या की बेहताशा बृद्धि हमारे सारे मंसूबों पर पानी फेर देती है पर इसके लिए कोई भी कुछ नहीं करना चाहता...आखिर हम कब तक अपनी आवश्यकताओं के नाम पर उपलब्ध प्राकृतिक साधनों का गलत इस्तेमाल कर पायेंगे...?? ये तो हम सभी को ही सोचना होगा...

Ranveer
25-09-2011, 10:17 PM
सरकार:- यदि आप ३२ रुपये खर्च करते हैं तो आप गरीबी रेखा में नहीं आते ...;)

आज ही मुझे पता चला कि मैं अमीरों की श्रेणी में आ गया हूँ अत: मेरी पोस्ट पर केवल अमीर ही टिप्पणी करें गरीबों को ये हक नहीं है !
यदि उन्हे कोई पोस्ट पसंद आ रही हो तो जी हुजूरी टाईप का केवल थैक्स का बटन दबायें और अपनी औकात में रहे...:lol:

योजना आयोग की "३२ रू" वाली स्कीम और महँगाई के तहत नयी "मूल्य सूची" विशेष छूट के साथ ...;)
जो लोग इनमे से तीन चीजें एक साथ लेंगे उन्हे ५० ग्राम शुद्ध देशी घी "सुंघाया" जाएगा ...

:: मूल्य सूची ::
चावल = १ रूपये ३ दाना...
चीनी = ५ रुपये १ चम्मच...
तेल = ४ रूपये बूंद...
आटा = १ रूपये चुटकी...
नमक = ३ रूपये स्वाद अनुसार...
गैस का सिलेन्डर ११ रूपये मे देखने के लिए...

मै शायद इसे मजाक न समझूं ..योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद ,nsso..शुरू से गरीबी के आकलन में हेरफेर करता आया है | अब तक की सारी सरकारों का यही मकसद रहा है की गरीबी को कम से कम दिखाया जाए | कई समितियां जो गरीबी की जांच करने के लिए बनी हैं उनके रिपोर्ट और इनके रिपोर्ट में काफी अंतर रहा है |

सरकार गरीबी मापती है कैलोरी के आधार पर और इन सब चीज़ों से ( जो ३२ रूपये में मौजूद है | ) कलौरी बढ़ाकर दिखाने में उन्हें सफलता दे सकती है , आम जनता को ठगने के लिए की हमने तो कलोरी के आधार पर गरीबी खत्म कर दिया |

शायद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को हटाने की साज़िश की जा रही है |:giggle:

YUVRAJ
26-09-2011, 06:43 PM
सारी बधाईयों का क्रेडिट मैडम को जाता है अतः इस डर के साथ कि ...:)
कहीं इस का भी क्रेडिट उन्हें ही न चला जाये मंदमोहन जी को जन्मदिन की बधाई ...;)

ndhebar
26-09-2011, 08:06 PM
अगर बात को थोड़े गंभीर होकर देखा जाए तो भारत में औसतन ६ व्यक्तियों का परिवार मानते हुए...अगर प्रति व्यक्ति ३२ रूपये आमदनी होती है तो कुल मिलकर १९२ बन जाते हैं और जो कि महीने के लगभग ६००० रूपये हो जाते हैं...



परिवार की परिभाषा तो ठीक है गुरुदेव
छः व्यक्तियों का परिवार
पर सभी छः व्यक्ति कमाने वाले हों, ऐसा परिवार तो शायद ही मिले
भाई परिवार में बुजुर्ग और बच्चे भी तो होते हैं

aksh
26-09-2011, 09:21 PM
परिवार की परिभाषा तो ठीक है गुरुदेव
छः व्यक्तियों का परिवार
पर सभी छः व्यक्ति कमाने वाले हों, ऐसा परिवार तो शायद ही मिले
भाई परिवार में बुजुर्ग और बच्चे भी तो होते हैं

आपने बिलकुल ठीक समझा अनुज कि प्रति व्यक्ति आय से यदि प्रति परिवार की आय का अनुमान किया जाए तो मेरे मत के अनुसार अभी भी गुजारे लायक बन ही जाता है..और गरीब तो वो है जो किसी भी तरह से गुजारा नहीं कर सके...अगर ३२ रूपये प्रतिदिन, एक परिवार की आय होगी तो किसी भी तरह से गुजारा संभव नहीं है...इसलिए मेरे मत के अनुसार उस छह व्यक्तियों के परिवार में दो बच्चे हैं और दो बुजुर्ग हैं और एक पत्नी है जो घर के काम संभालती है इसलिए अपना योगदान आर्थिक रूप से नहीं दे पाती है पर कमाने के लिए पति है जो लगभग छह हजार रूपये कमाता हैं...और मेरे मत के अनुसार छह हजार रूपये में गुजारा किया जा सकता है...हालांकि थोड़ी मुश्किल जरूर होगी.

YUVRAJ
27-09-2011, 07:13 PM
उनकी याद में एक दिया भी नहीं,जिनके खून से जलते हैं चिरागे वतन...
जगमगाते हैं मकबरे उनके, करते रहे है जो माँ भारती को दफ़न...

sagar -
27-09-2011, 08:30 PM
उनकी याद में एक दिया भी नहीं,जिनके खून से जलते हैं चिरागे वतन...
जगमगाते हैं मकबरे उनके, करते रहे है जो माँ भारती को दफ़न...
बहुत खूब यूवराज भाई :bravo::bravo::bravo:

ndhebar
27-09-2011, 08:59 PM
उनकी याद में एक दिया भी नहीं,जिनके खून से जलते हैं चिरागे वतन...
जगमगाते हैं मकबरे उनके, करते रहे है जो माँ भारती को दफ़न...
मकबरे जगमगाने से कुछ नहीं होता है भाई
एक का नाम आते ही दिल सम्मान से भर जाता है और दुसरे का आते ही मुंह थूक से

YUVRAJ
27-09-2011, 09:03 PM
अहा हा हा हा ...:lol:
करारा अन्ना बम है ढेबर भाई... एक सरदार का जन्मदिन कल मना चुके और एक सरदार (http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%97%E0%A4%A4_%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0% A4%82%E0%A4%B9)का कल मनाना है ...:) मकबरे जगमगाने से कुछ नहीं होता है भाई
एक का नाम आते ही दिल सम्मान से भर जाता है और दुसरे का आते ही मुंह थूक से

YUVRAJ
27-09-2011, 09:07 PM
हार्दिक आभार सागर भाई ...:cheers:बहुत खूब यूवराज भाई :bravo::bravo::bravo:

anoop
27-09-2011, 09:26 PM
सात चटाई पर सात साधु बैठे थे |
लड़के ने एक साधू से पूछा : बाबा इंजीनियरिंग किया है | आगे क्या करूँ ?
साधू (दूसरे साधु से ): एक चटाई और लगा भाई के लिए |

हा हा हा हा हा

anoop
27-09-2011, 09:32 PM
मै शायद इसे मजाक न समझूं ..योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद ,nsso..शुरू से गरीबी के आकलन में हेरफेर करता आया है | अब तक की सारी सरकारों का यही मकसद रहा है की गरीबी को कम से कम दिखाया जाए | कई समितियां जो गरीबी की जांच करने के लिए बनी हैं उनके रिपोर्ट और इनके रिपोर्ट में काफी अंतर रहा है |

सरकार गरीबी मापती है कैलोरी के आधार पर और इन सब चीज़ों से ( जो ३२ रूपये में मौजूद है | ) कलौरी बढ़ाकर दिखाने में उन्हें सफलता दे सकती है , आम जनता को ठगने के लिए की हमने तो कलोरी के आधार पर गरीबी खत्म कर दिया |

शायद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को हटाने की साज़िश की जा रही है |:giggle:

सांसदों को तो सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से उनके परिवार के सद्स्यों की संख्या पूछ कर उसमें ६४ से गुणा करके पैसा देना चाहिए. यह बे-ईमानी की पराकाष्टा है।

YUVRAJ
28-09-2011, 08:25 AM
दोस्तों ...:)
अक्टूबर में ५ सोमवार,५ शनिवार और ५ इतवार हैं... ऐसा ८२३ साल में एक बार होता है और इसे धन की पोटली (मनी बैग्स) कहा जाता है ... यदि आपने इस पोस्ट को पसंद किया और धन्यवाद पर क्लिक किया तो आने वाले ४ दिनों में आप पर धन की वर्षा होगी... और जिसने नहीं किया वह धन से वंचित रहेगा ... :cheers:


सौजन्य :- चाईनीज फेंगशुई

Bholu
28-09-2011, 10:57 AM
दोस्तों ...:)
अक्टूबर में ५ सोमवार,५ शनिवार और ५ इतवार हैं... ऐसा ८२३ साल में एक बार होता है और इसे धन की पोटली (मनी बैग्स) कहा जाता है ... यदि आपने इस पोस्ट को पसंद किया और धन्यवाद पर क्लिक किया तो आने वाले ४ दिनों में आप पर धन की वर्षा होगी... और जिसने नहीं किया वह धन से वंचित रहेगा ... :cheers:


सौजन्य :- चाईनीज फेंगशुई

ये क्या है युवराज जी

YUVRAJ
28-09-2011, 11:36 AM
अन्ना बम ...;)ये क्या है युवराज जी

khalid
28-09-2011, 11:50 AM
दोस्तों ...:)
अक्टूबर में ५ सोमवार,५ शनिवार और ५ इतवार हैं... ऐसा ८२३ साल में एक बार होता है और इसे धन की पोटली (मनी बैग्स) कहा जाता है ... यदि आपने इस पोस्ट को पसंद किया और धन्यवाद पर क्लिक किया तो आने वाले ४ दिनों में आप पर धन की वर्षा होगी... और जिसने नहीं किया वह धन से वंचित रहेगा ... :cheers:


सौजन्य :- चाईनीज फेंगशुई

युवराज बाबा की
जय
युवराज बाब की
जय
हा हा हा

Bholu
28-09-2011, 11:53 AM
अन्ना बम ...;)

बिलकुल जनाब ......
यार बात बताओ अभी भूकम्प आया था
और नेपाल का क्या हाल है

YUVRAJ
28-09-2011, 12:10 PM
सब ठीक है यहाँ,
पर सिक्किम की वाट लग गयी ...:(बिलकुल जनाब ......
यार बात बताओ अभी भूकम्प आया था
और नेपाल का क्या हाल है

Bholu
28-09-2011, 12:18 PM
सब ठीक है यहाँ,
पर सिक्किम की वाट लग गयी ...:(

भाई आपकी किसी सिटी मे रहते हो

YUVRAJ
28-09-2011, 01:49 PM
अभी तो काठमांडू में हूँ भोलू भाई ...
भाई आपकी किसी सिटी मे रहते हो

bhavna singh
28-09-2011, 02:11 PM
अभी तो काठमांडू में हूँ भोलू भाई ...

ओह हो ................... तभी आप अपनी लोकेसन रूफ ऑफ द वर्ल्ड लिखते हो ?

YUVRAJ
28-09-2011, 02:20 PM
हिमालय मुख्य वजह है ... दुनियाँ की छत ...:cheers:ओह हो ................... तभी आप अपनी लोकेसन रूफ ऑफ द वर्ल्ड लिखते हो ?

bhavna singh
28-09-2011, 02:39 PM
हिमालय मुख्य वजह है ... दुनियाँ की छत ...:cheers:

अब मै समझ गयी आप हिमालय पर विराजे हैं तभी महात्माओं जैसी बाते करते हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,, /

YUVRAJ
28-09-2011, 02:46 PM
:omg:
व्यंग या सच ... :surprise::scratchchin::lol:अब मै समझ गयी आप हिमालय पर विराजे हैं तभी महात्माओं जैसी बाते करते हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,, /

bhavna singh
28-09-2011, 02:48 PM
:omg:
व्यंग या सच ... :surprise::scratchchin::lol:

कान पकड़कर सच बोल रही हूँ......... आपको व्यंग क्यों लगा ?

Bholu
28-09-2011, 02:51 PM
अभी तो काठमांडू में हूँ भोलू भाई ...

OOhhoooo...
wow...

YUVRAJ
28-09-2011, 02:52 PM
यूही मजाक किया ... :cheers:
व्यंग भी होता तो बुरा नहीं लगता ...क्यूँ कि मूड बहुत ही मस्त है आज ...;)कान पकड़कर सच बोल रही हूँ......... आपको व्यंग क्यों लगा ?

YUVRAJ
28-09-2011, 02:53 PM
आओ भाई भोलू ... कभी घूम जाओ ...:)oohhoooo...
Wow...

Bholu
28-09-2011, 02:55 PM
आओ भाई भोलू ... कभी घूम जाओ ...:)

आप तो धूम रहे है
गुरू

bhavna singh
28-09-2011, 02:56 PM
यूही मजाक किया ... :cheers:
व्यंग भी होता तो बुरा नहीं लगता ...क्यूँ कि मूड बहुत ही मस्त है आज ...;)

जानकर अच्छा लगा की आज आपका मूड अच्छा है /
इतना टेंसन में क्यों रहते हैं ?
हिमालय पर्वत पर तो रहकर आपका मूड ठंढा रहना चाहिए ?

YUVRAJ
28-09-2011, 03:02 PM
काम के साथ-साथ भोलू भाई ...:cheers:
आप तो धूम रहे है
गुरू
ऐसा तो नहीं है ...:cheers:
लगता है कि आपको दोस्तों की बातों पर पूरा यकी है और आप आज भी हमे हिटलर ही पुकारेगी ...:lol:

जानकर अच्छा लगा की आज आपका मूड अच्छा है /
इतना टेंसन में क्यों रहते हैं ?
हिमालय पर्वत पर तो रहकर आपका मूड ठंढा रहना चाहिए ?

bhavna singh
28-09-2011, 03:07 PM
ऐसा तो नहीं है ...:cheers:
लगता है कि आपको दोस्तों की बातों पर पूरा यकी है और आप आज भी हमे हिटलर ही पुकारेगी ...:lol:

मौसम और मिजाज बदलने में देर नहीं लगती है हिटलर साहब ..............
तो आप शायर भी हैं या फिर गहरी चोंट खाए हुवे हैं ?

YUVRAJ
28-09-2011, 03:17 PM
क्या बात है आज प्रश्न पर प्रश्न ... और ये गहरी चोट क्या होती है ...मौसम और मिजाज बदलने में देर नहीं लगती है हिटलर साहब ..............
तो आप शायर भी हैं या फिर गहरी चोंट खाए हुवे हैं ?

YUVRAJ
28-09-2011, 03:22 PM
जानना जरूरी है कुछ कहने से पहले कि मिजाज किसका है और मौसम कौन सा ?
हमारे हिसाब से मिजाज को मौसम का इल्जाम देना ठीक नहीं ...

bhavna singh
28-09-2011, 03:23 PM
क्या बात है आज प्रश्न पर प्रश्न ... और ये गहरी चोट क्या होती है ...

बस ऐसे ही आपके बारे में जानने की उत्सुकता थी /
आपका हस्ताक्षर देखकर पूंछ लिया /

YUVRAJ
28-09-2011, 03:31 PM
क्यूँ ...:)
दोस्तों ने जितना बताया उससे उत्सुकता को वीराम नहीं मिला ...:lol:
आपने जो नियम की लिंक दे रखी है उसका क्या कारण है ?

बस ऐसे ही आपके बारे में जानने की उत्सुकता थी /
आपका हस्ताक्षर देखकर पूंछ लिया /

bhavna singh
28-09-2011, 03:40 PM
क्यूँ ...:)
दोस्तों ने जितना बताया उससे उत्सुकता को वीराम नहीं मिला ...:lol:
आपने जो नियम की लिंक दे रखी है उसका क्या कारण है ?


मै खुद परख कर ही विश्वाश करती हूँ मुझे औरों की बातों पर जल्दी विश्वास करने की आदत नहीं है /
हस्ताक्षर में नियम का लिंक देने की मनाही है क्या ?
नए सदस्यों को इससे सुविधा होती है बस इसी लिए लिंक दिया है /

YUVRAJ
28-09-2011, 03:54 PM
मना तो कुछ भी नहीं है और नये सदस्यों की मदद करना बहुत ही अच्छी और नेक बात है ...मै खुद परख कर ही विश्वाश करती हूँ मुझे औरों की बातों पर जल्दी विश्वास करने की आदत नहीं है /
हस्ताक्षर में नियम का लिंक देने की मनाही है क्या ?
नए सदस्यों को इससे सुविधा होती है बस इसी लिए लिंक दिया है /

bhavna singh
28-09-2011, 04:00 PM
मना तो कुछ भी नहीं है और नये सदस्यों की मदद करना बहुत ही अच्छी और नेक बात है ...

धन्यवाद फिर मिलूंगी जय हिंद .................!

Gaurav Soni
28-09-2011, 05:44 PM
धन्यवाद फिर मिलूंगी जय हिंद .................!
अरे आप कहा चली

YUVRAJ
29-09-2011, 10:50 AM
बेहतरीन आँफर (बकवास आँफर) :- आइडिया सेल्युलर ने ‘पावर आँफ ९’ नाम से अपनी खास सर्विस शुरू की है..
इस सर्विस के तहत नवरात्रों के दौरान ग्राहक मात्र ९ रुपए देकर मोबाइल पर ३जी इंटरनेट सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं ...

एक दिन की वैलिडिटी और २० एमबी डाटा... ३ जी में १ मिनट में ख़त्म ...;)
बकवास आँफर

bhavna singh
29-09-2011, 11:00 AM
बेहतरीन आँफर (बकवास आँफर) :- आइडिया सेल्युलर ने ‘पावर आँफ ९’ नाम से अपनी खास सर्विस शुरू की है..
इस सर्विस के तहत नवरात्रों के दौरान ग्राहक मात्र ९ रुपए देकर मोबाइल पर ३जी इंटरनेट सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं ...

एक दिन की वैलिडिटी और २० एमबी डाटा... ३ जी में १ मिनट में ख़त्म ...;)
बकवास आँफर

इसे कहते हैं दिन दहाड़े लूट /

YUVRAJ
29-09-2011, 11:54 AM
सच कहा … :bravo:इसे कहते हैं दिन दहाड़े लूट /

Bholu
29-09-2011, 11:57 AM
कुछ सूत्र के बारे मे जानकारी दे

YUVRAJ
29-09-2011, 12:01 PM
क्या जानकारी चाहिये भोलू भाई …:)कुछ सूत्र के बारे मे जानकारी दे

YUVRAJ
29-09-2011, 08:47 PM
नवरात्र में बाजार का मिष्ठान ग्रहण करने से कहीं बेहतर है मदिरापान। मदिरा निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही स्वच्छ और साफ सुथरी होती है। मिठाईवाले तो गंदे हाथों से न जाने क्या-क्या दे देते हैं।
मदिरा पियो, स्वच्छ रहो....चीयर्स....जय हो।...;)

sagar -
29-09-2011, 09:14 PM
नवरात्र में बाजार का मिष्ठान ग्रहण करने से कहीं बेहतर है मदिरापान। मदिरा निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही स्वच्छ और साफ सुथरी होती है। मिठाईवाले तो गंदे हाथों से न जाने क्या-क्या दे देते हैं।
मदिरा पियो, स्वच्छ रहो....चीयर्स....जय हो।...;)
ये लो दोस्तों जश्न तो यहा भी हम चोपाल पर दुंड रहे थे :cheers:

sagar -
29-09-2011, 09:33 PM
एक बम्ब मेरी तरफ से
मेंढक (अनूप से)- बंता कह रहा था तुम्हारे पास दिमाग नहीं हैhttp://smileys.smileycentral.com/cat/36/36_22_20.gif (http://www.smileycentral.com/?partner=ZSzeb001_ZNfox000)
अनूप- है भाई
मेंढक- नहीं है
अनूप -अरे है भाई
मेंढक- नहीं है... (कहकर तालाब में कूद गया)
अनूप- अरे कहां गए भाई
तालाब में कोई हलचल नहीं हुई, पानी शांत पडगया
अनूप- काश मैने मेंढक की बात मान ली होती, तो वो सुसाइड न करता

YUVRAJ
29-09-2011, 10:31 PM
अहा हा हा हा…:lol:
सालिड है सागर भाई …:bravo:एक बम्ब मेरी तरफ से
मेंढक (अनूप से)- बंता कह रहा था तुम्हारे पास दिमाग नहीं हैhttp://smileys.smileycentral.com/cat/36/36_22_20.gif (http://www.smileycentral.com/?partner=ZSzeb001_ZNfox000)
अनूप- है भाई
मेंढक- नहीं है
अनूप -अरे है भाई
मेंढक- नहीं है... (कहकर तालाब में कूद गया)
अनूप- अरे कहां गए भाई
तालाब में कोई हलचल नहीं हुई, पानी शांत पडगया
अनूप- काश मैने मेंढक की बात मान ली होती, तो वो सुसाइड न करता

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:32 PM
एक बम्ब मेरी तरफ से
मेंढक (अनूप से)- बंता कह रहा था तुम्हारे पास दिमाग नहीं हैhttp://smileys.smileycentral.com/cat/36/36_22_20.gif (http://www.smileycentral.com/?partner=ZSzeb001_ZNfox000)
अनूप- है भाई
मेंढक- नहीं है
अनूप -अरे है भाई
मेंढक- नहीं है... (कहकर तालाब में कूद गया)
अनूप- अरे कहां गए भाई
तालाब में कोई हलचल नहीं हुई, पानी शांत पडगया
अनूप- काश मैने मेंढक की बात मान ली होती, तो वो सुसाइड न करता
:lol::lol::lol:

YUVRAJ
29-09-2011, 10:33 PM
सुखी वैवाहिक जीवन का राज़....
सुखी वैवाहिक जीवन का राज़ : … … खुद को हमेशा शेर समझो … … … …
और बीबी को … … …
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
^
“रिंग-मास्टर”…..;)

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:39 PM
संता बंता पेड़ पर बैठे हैं। बंता गाना गाना शुरु कर देता है। चार पांच गाने गाने के बाद वह थोड़ा चुप होता है व फिर चमगादड़ की तरह उलटा लटक कर फिर गाना शुरु कर देता है। संता पूछता है – ओ भाई की कर रिहा है। बंता – यार पहले साइ़ड ए के गा रहा था अब साइड बी के गाने गा रहा हूँ।

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:41 PM
लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं।

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:43 PM
एक बार एक आदमी जंगल से गुजर रहा था कि अचानक उसके पैर मे कांटा चुभ गया।
कंजूस खुश हो गया और बोला - अच्छा है आज मैं चप्पल नहीं पहन केर आया था वेरना उसमे छेद हो जाता।
बच गई मेरी चप्पलें http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-innocent.gif

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:44 PM
एक कंजूस का एक रुपया छत से नीचे गिर गया, कंजूस नीचे पहूंचा तो रुपया उसे नहीं मिला।
बोलो क्यों ?
?
?
?
?
?
?
?
?
नहीं पता .............।http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-embarassed.gif
कंजूस रुपए से पहले नीचे पाहूञ्च गया था ....................।http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-tongue-out.gif

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:45 PM
चीपू - भाई रॉकी , मैं कल बजार में जा रहा था तो रास्ते में एक पहलवान अपनी बीवी की पिटाई कर रहा था और भीड़ में कोई भी उस बेचारी को छुड़ाने नहीं आ रहा था ।
मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पहलवान को ललकार दिया कि इस बेचारी औरत पे क्या हाथ उठाता है ? अगर है दम तो किसी मर्द पर हाथ उठाकर देख !
रॉकी - अच्छा तूने ऐसा बोल दिया । फिर क्या हुआ ?
चीपू - फिर जो भी हुआ , कुछ याद नहीं।

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:45 PM
एक बार एक आदमी ऑफिस से आया और बीवी से बोला - आज मालिक ने ऐसी बात कह दी है जो अगर उन्होने वापस नहीं ली तो मैं नौकरी करने वापस उनके पास नहीं जाऊंगा ।
बीवी बोली- हे राम ! ऐसा क्या बोल दिया आपको ?
आदमी- वो बोले कि तुमको आज से नौकरी से निकाला जाता है ।

Gaurav Soni
29-09-2011, 10:46 PM
चीपू - भाई रॉकी , सुना है की बादशाह सुलेमान की एक हजार रानियाँ थीं । मैं तो हैरान हूँ की वो उनको क्या खिलाता होगा ?
रॉकी - हाँ वो तो है। पर इससे ज्यादा हैरानी की बात यह है की वो खुद क्या खाता होगा ?

YUVRAJ
29-09-2011, 10:52 PM
संता बंता पेड़ पर बैठे हैं। बंता गाना गाना शुरु कर देता है। चार पांच गाने गाने के बाद वह थोड़ा चुप होता है व फिर चमगादड़ की तरह उलटा लटक कर फिर गाना शुरु कर देता है। संता पूछता है – ओ भाई की कर रिहा है। बंता – यार पहले साइ़ड ए के गा रहा था अब साइड बी के गाने गा रहा हूँ।

:lol::lol::lol: लड़का: तुम गाना बहुत अच्छा गाती हो.
लडकी: नहीं, में तो सिर्फ बाथरूम सिंगर हूँ.
लड़का: तो बुलाओ ना कभी, महफिल जमाते हैं।

एक बार एक आदमी जंगल से गुजर रहा था कि अचानक उसके पैर मे कांटा चुभ गया।
कंजूस खुश हो गया और बोला - अच्छा है आज मैं चप्पल नहीं पहन केर आया था वेरना उसमे छेद हो जाता।
बच गई मेरी चप्पलें http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-innocent.gif

एक कंजूस का एक रुपया छत से नीचे गिर गया, कंजूस नीचे पहूंचा तो रुपया उसे नहीं मिला।
बोलो क्यों ?
?
?
?
?
?
?
?
?
नहीं पता .............।http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-embarassed.gif
कंजूस रुपए से पहले नीचे पाहूञ्च गया था ....................।http://hindisansar.co.in/editors/tiny_mce3/plugins/emotions/img/smiley-tongue-out.gif

चीपू - भाई रॉकी , मैं कल बजार में जा रहा था तो रास्ते में एक पहलवान अपनी बीवी की पिटाई कर रहा था और भीड़ में कोई भी उस बेचारी को छुड़ाने नहीं आ रहा था ।
मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पहलवान को ललकार दिया कि इस बेचारी औरत पे क्या हाथ उठाता है ? अगर है दम तो किसी मर्द पर हाथ उठाकर देख !
रॉकी - अच्छा तूने ऐसा बोल दिया । फिर क्या हुआ ?
चीपू - फिर जो भी हुआ , कुछ याद नहीं।

एक बार एक आदमी ऑफिस से आया और बीवी से बोला - आज मालिक ने ऐसी बात कह दी है जो अगर उन्होने वापस नहीं ली तो मैं नौकरी करने वापस उनके पास नहीं जाऊंगा ।
बीवी बोली- हे राम ! ऐसा क्या बोल दिया आपको ?
आदमी- वो बोले कि तुमको आज से नौकरी से निकाला जाता है ।

चीपू - भाई रॉकी , सुना है की बादशाह सुलेमान की एक हजार रानियाँ थीं । मैं तो हैरान हूँ की वो उनको क्या खिलाता होगा ?
रॉकी - हाँ वो तो है। पर इससे ज्यादा हैरानी की बात यह है की वो खुद क्या खाता होगा ?

YUVRAJ
29-09-2011, 10:53 PM
हम एक बार अपने सूत्र पर आये तो देखा कि सूत्र गौरव भाई के द्वारा हाईजैक हो गया है …;)…:lol:

YUVRAJ
29-09-2011, 11:49 PM
टेंशन नही लेने का भाई लोग जब तक सती सावित्री सीबीआई भउजी है हमारे सत्यवान चिंदीचोरम को कुछ नहीं होगा…;)

Gaurav Soni
29-09-2011, 11:50 PM
हम एक बार अपने सूत्र पर आये तो देखा कि सूत्र गौरव भाई के द्वारा हाईजैक हो गया है …;)…:lol:
:lol::lol::lol:

Gaurav Soni
29-09-2011, 11:52 PM
होने वाली बहू ने सास का इंटरव्यू कुछ इस तरह से लिया ।
बोलो बुढ़िया कितने बजे जागती हो ?
सच बताओ कितने बजे राम नाम जपती हो ?
क्या तुम आमलेट बना लेती हो?
एक बार में कितनी रोटियाँ खा लेती हो ?
ये सुनकर सास कुछ सकुचाई ,
पर होने वाली बहू को दया न आई ।
कहने लगी अपनी संदूकनी खोलो ,
कितना है सोना - चांदी ? बोलो ।
यह सब तस्वीरें हतानी होंगी ,
अमिताभ , सलमान की तस्वीरें लगानी होंगी।
सास ये सुनके गश खाने को आई,
पर होने वाली बहू को शरम ना आई ।
आगे बहू बोली , लड़का मुझे पसंद है ,
पर एक दम देहाती कलाकंद है ।
टेस्ट बदलना होगा ,
तुम दोनों को मेरे कहे पे चलना होगा ।
सास बोली , बैठ तो बिटिया ,
और बिछा दी उसके लिए खटिया ।
बहू बोली , घर में ना फ्रिज , टीवी है आया ,
कमबखत ये मुझे कहाँ खींच लाया ?
कहता थे ,"मेरी माँ बहुत भोली है।"
इस मिसरी की डली को क्या चाटूँगी ?
हाय कैसे इस घर में दिन काटूँगी ?
सास ने अपनी जुबान खोली ,
थोड़ा सा घूँघट ऊपर करके बोली।
बेटी तू मेरे बेटे की पसंद है ,
इसलिए चुप हूँ , वरना एकदम गंद है ।
अगर मिलके चली तो अच्छा होगा ,
वरना अपने घर का रास्ता नापना होगा।
अब भी अगर नहीं संभली ,
तो आगे तेरे साथ भी ऐसा ही हो सकता है पगली।
बहू की अक्ल ठिकाने आई ,
मम्मी मम्मी कहके चिल्लाई ।
आपने मेरे आँखें खोल दीं ,
ऐसी सच्ची बात बोल दीं ।
मैं आपका ही कहा मानूँगी ,
सबसे मिलके ही चलूँगी !

YUVRAJ
30-09-2011, 07:42 AM
धन वैभव विलासिता की वस्तुएं व्यक्ति को सम्पन्न नहीं बनाती है ।
सच्चे अर्थों में सम्पन्न वह है जिसके पास स ( सत्य ) + म ( माता ) + प ( पिता ) + न ( नैतिकता ) है ..
शुभ प्रभात मित्रों ... :)

sagar -
30-09-2011, 08:01 AM
धन वैभव विलासिता की वस्तुएं व्यक्ति को सम्पन्न नहीं बनाती है ।
सच्चे अर्थों में सम्पन्न वह है जिसके पास स ( सत्य ) + म ( माता ) + प ( पिता ) + न ( नैतिकता ) है ..
शुभ प्रभात मित्रों ... :)
उतम विचार हे :bravo::bravo::bravo:

Ranveer
30-09-2011, 12:22 PM
धन वैभव विलासिता की वस्तुएं व्यक्ति को सम्पन्न नहीं बनाती है ।
सच्चे अर्थों में सम्पन्न वह है जिसके पास स ( सत्य ) + म ( माता ) + प ( पिता ) + न ( नैतिकता ) है ..
शुभ प्रभात मित्रों ... :)

बहुत सुन्दर युवराज जी :bravo::bravo:
लेकिन माता -पिता तक तो ठीक है , परन्तु सत्य और नैतिकता ऐसी चीज़ है की हर व्यक्ति इसे अपने अनुसार तय करता है |जैसे कोई घन -संग्रह को ही सत्य मानता है तो कोई जानवरों की ह्त्या को नैतिक रूप से गलत नहीं मानता | कोई स्वार्थी होना और केवल अपने हित को देखना ही सत्य मानता है तो कोई अमानवीय कार्यों को भी नैतिक ही मानता है |

मेरे हिसाब से यहाँ पर बड़ी दुविधा है , दिमाग चकरा जाता है :crazyeyes:

khalid
30-09-2011, 01:02 PM
बहुत सुन्दर युवराज जी :bravo::bravo:

मेरे हिसाब से यहाँ पर बड़ी दुविधा है , दिमाग चकरा जाता है :crazyeyes:
इसिलीए मैँ इन सब चीजो से दुर रहता हुँ

YUVRAJ
30-09-2011, 05:04 PM
प्रणव दा की पत्नी ने वो सारे पुराने ख़त निकाल लिए हैं जो दादा ने उन्हें शादी से पहले लिखे थे ...:)
अब वो जांच में लगी है की चिठ्ठी में लिखी बातें खुद दादा के विचार थे या किसी और के ...;)

Gaurav Soni
30-09-2011, 05:08 PM
:giggle::giggle::giggle:इसिलीए मैँ इन सब चीजो से दुर रहता हुँ

Gaurav Soni
30-09-2011, 05:09 PM
प्रणव दा की पत्नी ने वो सारे पुराने ख़त निकाल लिए हैं जो दादा ने उन्हें शादी से पहले लिखे थे ...:)
अब वो जांच में लगी है की चिठ्ठी में लिखी बातें खुद दादा के विचार थे या किसी और के ...;)
:lol::lol::lol::lol:

YUVRAJ
30-09-2011, 10:21 PM
मन चंगा तो कठौती मे गंगा… दूसरे क्या हैं,क्या सोचते हैं। इन बातों को नजरअंदाज करना होगा।
दोस्त हम सभी इस बात को सिर्फ अपने जीवन में उतारे इतना ही काफी होगा। बहुत सुन्दर युवराज जी :bravo::bravo:
लेकिन माता -पिता तक तो ठीक है , परन्तु सत्य और नैतिकता ऐसी चीज़ है की हर व्यक्ति इसे अपने अनुसार तय करता है |जैसे कोई घन -संग्रह को ही सत्य मानता है तो कोई जानवरों की ह्त्या को नैतिक रूप से गलत नहीं मानता | कोई स्वार्थी होना और केवल अपने हित को देखना ही सत्य मानता है तो कोई अमानवीय कार्यों को भी नैतिक ही मानता है |

मेरे हिसाब से यहाँ पर बड़ी दुविधा है , दिमाग चकरा जाता है :crazyeyes:

Ranveer
30-09-2011, 10:32 PM
मन चंगा तो कठौती मे गंगा… दूसरे क्या हैं,क्या सोचते हैं। इन बातों को नजरअंदाज करना होगा।
दोस्त हम सभी इस बात को सिर्फ अपने जीवन में उतारे इतना ही काफी होगा।

पता नहीं क्यूँ दोस्त ..आपने बहुत सामान्य सी बात कही है , पर इसका अर्थ बहुत गुढ़ है |
सत्य और नैतिकता की सीमा रेखा हर व्यक्ति अपने हिसाब से तय करता है , पर इससे क्या फर्क पड़ता है की किसी ने वो सीमा कैसी बना रखी है |सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की हम इस सत्य और नैतिकता को किस अर्थ में लेतें हैं |
बहुत सुन्दर कहा आपने :bravo::bravo:

YUVRAJ
01-10-2011, 04:29 PM
समुन्दर कहकहों का मेरे अधरों पर है ...
अभी योवन का नशा मेरी नजरों मै है ...
कभी मौत आये तो ये जिन्दगी ...
कहना उसे वो घर पर नहीं है ...;)

YUVRAJ
01-10-2011, 09:07 PM
जीना भी एक बहुत बडा जुर्म है आखिर शायद इसी लिये हर शख्स को स़जाए मौत मिलती है...;)

sagar -
01-10-2011, 09:24 PM
प्रणव दा की पत्नी ने वो सारे पुराने ख़त निकाल लिए हैं जो दादा ने उन्हें शादी से पहले लिखे थे ...:)
अब वो जांच में लगी है की चिठ्ठी में लिखी बातें खुद दादा के विचार थे या किसी और के ...;)
:gm:गजब का बम्ब हे........ हा हा हा :bravo:

YUVRAJ
01-10-2011, 11:17 PM
यदि अफरीदी ने अपनी आँखों से सचीन के कांपते पैरों को देखा है:lol:
तो हमने भी ऐलियन्स को अपनी आँखों से देखा है।:giggle:

YUVRAJ
02-10-2011, 02:10 PM
There's a HELL in HELLO & a GOOD in GOODBYE ...:)
so never be afraid to say goodbye & always be careful to say hello...;)

SIMRAN
02-10-2011, 04:54 PM
बहुत उम्दा थ्रेड हैँ हास्य के साथ व्यंग भी हैँ

abhisays
02-10-2011, 07:46 PM
नमस्कार, गृह मंत्रालय के बम धमाका हेल्प लाइन में आपका स्वागत है.ताजे-ताजे धमाकों पर गृह मंत्री के प्री रेकॉर्डेड सदाबहार बयानों के लिए 1 दबाएं। धमाकों पर प्रधानमंत्री की निंदा और कड़े कदम उठाने के बयानों के लिए 2 दबाएं। धमाकों पर दिग्विजय सिंह वाले बयान के लिए 3 दबाएं। आतंकी का कोइ धर्म नहीं होता जैसे बयानों के लिए 4 दबाएं।
कॉल करने के लिए धन्यवाद, केन्द्र सरकार के बचे हुए साल आपके लिए शुभ हों.

bhoomi ji
02-10-2011, 09:57 PM
नमस्कार, गृह मंत्रालय के बम धमाका हेल्प लाइन में आपका स्वागत है.ताजे-ताजे धमाकों पर गृह मंत्री के प्री रेकॉर्डेड सदाबहार बयानों के लिए 1 दबाएं। धमाकों पर प्रधानमंत्री की निंदा और कड़े कदम उठाने के बयानों के लिए 2 दबाएं। धमाकों पर दिग्विजय सिंह वाले बयान के लिए 3 दबाएं। आतंकी का कोइ धर्म नहीं होता जैसे बयानों के लिए 4 दबाएं।
कॉल करने के लिए धन्यवाद, केन्द्र सरकार के बचे हुए साल आपके लिए शुभ हों.
क्या बात है इस कस्टमर सेवा केंद्र पर कम से कम एक बार फोन तो जरुर लगाना पड़ेगा:giggle:.......वैसे ये सेवा कितने बजे से कितने बजे तक ओपन है???:tomato:

YUVRAJ
02-10-2011, 10:03 PM
बिग बॉस शुरू हो गया आज से …:)
बिग बॉस में शक्ति कपूर के द्वारा जल्द ही बलात्कार की लाइव कोशिश देखने को मिल सकती है…;)

YUVRAJ
03-10-2011, 07:23 PM
http://i967.photobucket.com/albums/ae160/COSMICYUVRAJ/mudai.jpg

YUVRAJ
05-10-2012, 12:34 PM
प्यारे दोस्तों,
जब से सुना है नोबल शांति पुरुस्कार के लिए राजमाता के नाम की सिफारिश की गयी है, तब से ये विचार कर रहा हूँ कि.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आँस्कर के लिए मदेरणा की सीडी जायेगी या सिंघवी की?:thinking:

Dark Saint Alaick
05-10-2012, 01:32 PM
मेरे विचार से मदेरणा की सीडी भेजना ज्यादा उपयुक्त होगा ! कारण, सिंघवी की सीडी में सब कुछ साफ दिखता है, मदेरणा की सीडी में काफी-कुछ धुंधलका है और इसी बिना पर यह कला फिल्म की श्रेणी में शुमार हो सकती है ! :think:

ndhebar
05-10-2012, 01:38 PM
लगता है इस बार आँस्कर का सुखा ख़त्म हो जायेगा

YUVRAJ
05-10-2012, 01:41 PM
अहा हा हा हा…:lol:
अलैक भाई,
सलाह तो सटीक है पर उसकी ऐक्ट्रेस तो गुजर गयी… :scratchchin:
मनु की तो अभी भी खोजने से मिल जानी है, ऐवार्ड लेने के लिए…:giggle:

YUVRAJ
07-10-2012, 01:38 PM
प्यारे दोस्तों,
एक घंटे पहले सभी टेलीकाम कंम्पनियों ने यह ऐलान किया है कि "आज से मिस्सकाल करने पर भी एक पैसा चार्ज किया जायेगा…
जिसे सुनकर हमारी सास अभी तक बेहोशी की हालत में हैं।:gm:

YUVRAJ
09-10-2012, 11:00 PM
अब पता चला कि पहले की फिल्मोँ मेँ सभी चोर, उचक्कोँ , गुण्डे, बदमाशोँ और स्मग्लर्स का नाम…
"राबर्ट" क्योँ होता था।
कृपया यहाँ चटका लगायें। (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4899)

YUVRAJ
26-10-2012, 11:38 AM
गृहमंत्रालय का कहना है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं हैं।
गांधी जी को हार्दिक बधाई।
इतनी सारी निकम्मी औलादों का बाप होने की शर्मिंदगी से वो बच गए।

abhisays
26-10-2012, 12:31 PM
गृहमंत्रालय का कहना है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं हैं।
गांधी जी को हार्दिक बधाई।
इतनी सारी निकम्मी औलादों का बाप होने की शर्मिंदगी से वो बच गए।


bahut badhiya... yuvraj ji.. maza aa gaya..

:clappinghands::clapping::hurray::rolling:

ndhebar
26-10-2012, 02:26 PM
अब पता चला कि पहले की फिल्मोँ मेँ सभी चोर, उचक्कोँ , गुण्डे, बदमाशोँ और स्मग्लर्स का नाम…
"राबर्ट" क्योँ होता था।
कृपया यहाँ चटका लगायें। (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4899)


:rolling::rolling::rolling:

:clapping::clapping::clapping::clapping:
ये सबसे बढ़िया लगा

YUVRAJ
28-10-2012, 04:36 PM
https://dl.dropbox.com/u/94338635/IN/10-28-2012%205-18-02%20PM.jpg

YUVRAJ
28-10-2012, 04:38 PM
हौसला बढाने के लिए हार्दिक आभार अभिषेक जी।bahut badhiya... Yuvraj ji.. Maza aa gaya..

:clappinghands::clapping::hurray::rolling:

YUVRAJ
28-10-2012, 04:38 PM
हौसला बढाने के लिए हार्दिक आभार निशांत जी।
:rolling::rolling::rolling:

:clapping::clapping::clapping::clapping:
ये सबसे बढ़िया लगा

rajnish manga
28-10-2012, 05:45 PM
You do not meet----आप तो मिलते ही नहीं हो
our requirement --हमको तो ज़रुरत है
Please do not send any further correspondence --
अब लैटर वैटर भेजने का कौना ज़रुरत नाही
No phone call----फोनवा का भी ज़रुरत नाही है
shall be entertained ---बहुत खातिर की जायेगी.
Thanks----आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Bill Gates----तोहार बिलवा...

:cheers:
लालू जी का एपोइंटमेंट लैटर इतना मजेदार है कि बताना मुश्किल है. अंग्रेजी से हिंदी में किया हुआ तर्जुमा मारक है.

YUVRAJ
30-10-2012, 07:26 PM
हार्दिक आभार मित्र…:)
:cheers:
लालू जी का एपोइंटमेंट लैटर इतना मजेदार है कि बताना मुश्किल है. अंग्रेजी से हिंदी में किया हुआ तर्जुमा मारक है.