PDA

View Full Version : यू ट्यूब को बनाए रोचक/ Do more with YouTube


MANISH KUMAR
11-09-2011, 07:52 PM
http://images.fastcompany.com/upload/youtube-logo-2.jpg
दोस्तों हम सभी लोगों का यू ट्यूब से कभी न कभी पाला पड़ता ही रहता है. भले ही हम इसके बहुत बड़े फैन न हो लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों में से शायद ही कोई इस बात का दावा कर पाए की उसने कभी यू ट्यूब की वीडियो नहीं देखी. कभी मनोरंजन के लिए, कभी जानकारी के लिए तो कभी बस ऐसे ही टाइम पास के लिए यू ट्यूब का चक्कर जरूर लगाया होगा. यू ट्यूब आज दुनिया की टॉप ५ साईट में यूँ ही शामिल नहीं हुई. तो आइए करते हैं कुछ मजेदार. ::rock-stars:

MANISH KUMAR
11-09-2011, 07:54 PM
वीडिओ डाऊनलोड

सबसे पहले कुछ तरीके आजमाते हैं यू ट्यूब से वीडिओ डाऊनलोड करने के. गिने चुने वीडियोज को छोड़ दे तो यू ट्यूब पर वीडियो डाऊनलोड करने की सुविधा नहीं है. लेकिन किसी पसंदीदा वीडिओ को सुनने के लिए बार-बार यू ट्यूब पर जाना और अपने नेट कनेक्शन की बैंडविथ खर्च करना जेब पर भारी पद सकता है. ऐसे में आप चाहेंगे की अपनी पसंद के वीडियो डाउलोड कर कंप्यूटर में रख लिए जाएँ जहाँ से आप उन्हें जब चाहे सुन सकें.
इसके लिए दो साइटों ने बहुत आसन और सरल विकल्प उपलब्ध करें हैं. इनके नाम हैं kissyoutube.com , 3outube.com .
जब भी आप कोई यू ट्यूब विडिओ देखते हैं तो अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में इसका पूरा यू आर एल दिखाई देता है. इसकी शुरुआत http://www.youtube.com से होती है. आपको बस इतना करना है की एड्रेस बार में url को थोडा सा बदल दे. और youtube की जगह पर kissyoutube कर दें.Go बटन दबाइए, Youtube का आपका पसंदीदा वीडियो डाऊनलोड के लिए तैयार है. आप चाहें तो URL में kissyoutube.com की जगह 3outube.com का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बाकी URL वही रहेगा जो यू ट्यूब में दिखाई देता है.

MANISH KUMAR
11-09-2011, 07:55 PM
बनाएं प्ले लिस्ट

मान लीजिए की आप सुबह-सुबह उठे हैं और आपको कुछ धार्मिक वीडियोज देखने या भजन सुनने का मूड है. कंप्यूटर खोलकर एक के बाद एक वीडियो सर्च करने और सुनने का समय नहीं है, क्योंकि काम बहुत सारे होते हैं. लेकिन आप चाहते हैं की सभी पसंदीदा वीडियो एक-एक कर चलते जाएँ और आप भजन सुनते हुए अपने सभी काम निपटते रहे. यू ट्यूब पर प्ले लिस्ट तैयार करके आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए यू ट्यूब पर एक खास सुविधा मौजूद है जो सामान्य होम पेज पर दिखाई नहीं देती.
आप अपने ब्राउजर में यह url टाईप करें www.youtube.com/disco और इसके बाद खुलने वाले पेज में पसंदीदा कीवर्ड जैसे jagjeet singh या lata mangeshkar डालकर disco बटन दबाएँ. अब जो नया पेज खुलेगा उसमे ५० गानों तक की एक प्ले लिस्ट मौजूद होगी, जिसमे मौजूद गाने लोकप्रियता के हिसाब से सिलसिलेवार क्रम में दिखाई देंगे. आपको कुछ नहीं करना, बस देखते या सुनते रहिए.
गाने, भजन या जो भी सामग्री आपकी पसंद की है वह एक के बाद एक अपने आप चलती रहेगी. आप अगर चाहें तो गानों को उलट पुलट भी सकते हैं और ऑटो प्ले को बंद भी कर सकते हैं.

MANISH KUMAR
11-09-2011, 07:57 PM
वीडियो को बदले ऑडियो में

अगर आप गानों, गजल, भजन आदि के शौकीन हैं और उन्हें मोबाइल फोन, आईपॉड या म्यूजिक प्लेयर में स्टोर करके सुनने चाहते हैं तो आप चाहेंगे की यू ट्यूब पर मौजूद गानों को ऑडियो फ़ाइल में बदल कर डाऊनलोड करें.
इसके लिए आप दो अच्छे विकल्पों को आजमा सकते हैं. पहला विकल्प है एक वेबसाईट vidtomp3.com जहाँ enter video URL below to convert into mp3 के आगे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में सिर्फ यू ट्यूब वीडियो की URL पता लिखने की जरूरत है. डाऊनलोड बटन दबाने के कुछ देर बाद वीडियो फ़ाइल ऑडियो में कन्वर्ट हो जाएगी और download mp3 नामक लिंक दिखाई देने लगेगा. बस क्लिक कीजिए और डाऊनलोड कर लीजिए.

यही काम करने के लिए आप एक फ्री सोफ्टवेयर freecoder को भी आजमा सकते हैं. जो vixy.net से डाऊनलोड किया जा सकता है. ख़ास बात यह है की यह सिर्फ यू ट्यूब ही नहीं बल्कि और भी कई सारी साइट्स के वीडियोज को ऑडियो में डाऊनलोड कर सकता है.

MANISH KUMAR
11-09-2011, 07:58 PM
कुछ और जानकारियां ब्रेक के बाद. :cheers:

manojkumar822
27-10-2011, 08:36 PM
bhut aachi jaankari he

sagar -
28-10-2011, 07:04 AM
कुछ और जानकारियां ब्रेक के बाद. :cheers:
लगता हे ब्रेक कुछ जायदा लम्बा हो गया मनीष भाई आगे और जानकारी दो !

Sikandar_Khan
28-10-2011, 09:11 AM
लगता हे ब्रेक कुछ जायदा लम्बा हो गया मनीष भाई आगे और जानकारी दो !

सागर भाई शायद बहुत मंहगा सूत्र है इसलिए स्पोँसर्ड के एड अभी तक चल रहे हैँ और ब्रेक खत्म होने का नाम ही नही ले रहे हैँ |

MANISH KUMAR
04-11-2011, 02:49 PM
लगता हे ब्रेक कुछ जायदा लम्बा हो गया मनीष भाई आगे और जानकारी दो !

सागर भाई शायद बहुत मंहगा सूत्र है इसलिए स्पोँसर्ड के एड अभी तक चल रहे हैँ और ब्रेक खत्म होने का नाम ही नही ले रहे हैँ |

मैं भूल गया था की मैंने कोई सूत्र भी बनाया है. :giggle::tomato:

malethia
04-11-2011, 03:59 PM
मैं भूल गया था की मैंने कोई सूत्र भी बनाया है. :giggle::tomato:
हे बजरंग बली ,अब हम पर किरपा करो और जल्दी से नई जानकारी दो...........:cheers:

abhisays
06-11-2011, 07:24 PM
कुछ और जानकारियां ब्रेक के बाद. :cheers:


मनीष जी जल्दी से ब्रेक खत्म करिए.. :giggle:

aquariusmediaaseo
08-11-2011, 03:57 PM
Its a interesting post on youtube . I like the suggestions and views of all the members. Thanks for sharing this thread with me

MANISH KUMAR
08-11-2011, 04:40 PM
वीडियो से रिंगटोन

यू ट्यूब पर दिखने वाली किसी भी वीडियो की हम रिंगटोन भी बना सकते हैं. यकीन नहीं होता ना, लेकिन ये सच है की यू ट्यूब पर वीडियो फोर्मेट में दिखने वाली किसी पसंदीदा गाने को मोबाइल फोन की रिंगटोन में भी बदला जा सकता है. इसके लिए दो वेबसाइटें हैं- madringtone.org और tube2tone.com जिनके जरिये हम ऐसा कर सकते हैं.

madringtone.org के होमपेज पर आपको एक लिंक दिखाई देगा. upload an mp3 from your hard drive,a URL, or youtube. इस पर क्लिक करते ही तीन बटन सामने आएँगे, जिनमे से एक पर लिखा होगा - from youtube. यहाँ क्लिक कीजिए और पसंदीदा गाने के यू ट्यूब URL डाल दीजिए. अब लोड बटन दबाइए और, कुछ ही सेकेंड्स में आपके मोबाइल के लिए रिंगटोन डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगी.

tube2tone.com पर यही सुविधा लेने के लिए आपको फ्री अकाउंट बनाना पड़ेगा.

MANISH KUMAR
08-11-2011, 04:40 PM
दो वीडियो एक साथ देखे

youtubedoubler.com वेबसाईट आपको दो वीडियो एक साथ देखने की सुविधा देता है. इस साईट के होमपेज पर दो अलग वीडियोज के लिंक डालिए और double up बटन दबाइए. दोनों वीडियो शुरू हो जाएँगे. अगर दोनों की साऊंड आपस में डिस्टर्ब कर रही है तो किसी एक की साउंड को म्यूट कर दीजिए. और एक साथ दो-दो वीडियो का मजा लीजिए.

MANISH KUMAR
08-11-2011, 04:41 PM
इन्टरनेट स्पीड

अगर यह समस्या आपको यू ट्यूब वीडियो का आनंद लेने से रोकती है तो वीडियो होस्टिंग वेबसाईट की एक नई सुविधा का इस्तेमाल कीजिए जिसे फेदर नाम दिया गया है. इसके तहत यू ट्यूब अपने वीडियो को इस तरह स्ट्रीम करता है की वे कम इन्टरनेट स्पीड वाले कम्प्यूटरों पर भी आसानी से दिखाई दें. लेकिन यह सुविधा सभी वीडियो के लिए उपलब्ध नही है. इसके लिए यहाँ जाए- youtube.com/feather_beta

MANISH KUMAR
08-11-2011, 04:42 PM
bhut aachi jaankari he

लगता हे ब्रेक कुछ जायदा लम्बा हो गया मनीष भाई आगे और जानकारी दो !

सागर भाई शायद बहुत मंहगा सूत्र है इसलिए स्पोँसर्ड के एड अभी तक चल रहे हैँ और ब्रेक खत्म होने का नाम ही नही ले रहे हैँ |

हे बजरंग बली ,अब हम पर किरपा करो और जल्दी से नई जानकारी दो...........:cheers:

मनीष जी जल्दी से ब्रेक खत्म करिए.. :giggle:

Its a interesting post on youtube . I like the suggestions and views of all the members. Thanks for sharing this thread with me

ब्रेक ख़तम हुआ, जो जानकारी थी आप लोगों को शेयर कर दी.
धन्यवाद और हार्दिक आभार.:cheers:

malethia
08-11-2011, 06:43 PM
धन्यवाद मनीष इतनी अच्छी जानकारियों के लिए...........

MissK
08-11-2011, 10:31 PM
सूत्र के माध्यम से हम सब के साथ यू ट्यूब के बारे में इतनी उपयोगी जानकारियों को बांटने के लिए आपका शुक्रिया, मनीष जी. :)

neelam
14-11-2011, 07:23 AM
:fantastic: वाकई मनीष जी आपने बुद्धू बक्से को रोचक बना दिया.