PDA

View Full Version : पहाड़ से ऊँचा आदमी - Mountain Man


bhavna singh
15-09-2011, 09:40 AM
"दशरथ मांझी" the real hero
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11533&stc=1&d=1316061504

bhavna singh
15-09-2011, 09:47 AM
आज my hindi forum पर मै आपको मिलवाउंगी एक ऐसे महान व्यक्ति से जिसके बारे मे सुन कर यकीं नहीं होता कि इस धरती पर ऐसे इंसान भी जन्म लेते हैं.ऐसा साहस, ऐसी दृढ इच्छा शक्ति, ऐसा संयम जो आपने शायद ही पहले किसी और व्यक्ति में देखा होगा. तो आइये मिलते हैं my hindi forum पर इस महान THE REAL HERO से

bhavna singh
15-09-2011, 10:07 AM
आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि “अगर इंसान चाहे तो वह पहाड़ को भी हिला कर दिखा सकता है” . और आज मै आपको ऐसे ही व्यक्ति से रूबरू करा रही हूँ /
जिन्होंने अकेले दम पर सच-मुच पहाड़ को हिला कर दिखा दिया है/

khalid
15-09-2011, 10:53 AM
और जानकारी भी पोस्ट करेँ धन्यवाद

abhisays
15-09-2011, 11:10 AM
bahut badhiya jaankari hai bhavna ji.....is naye sub forum ka bahut hi accha sriganesh kiya hai aapne...

malethia
15-09-2011, 11:19 AM
मंच के पहले ही सूत्र में आपने अपने थ्रेड में एक ऐसे व्यक्ति का परिचय कराया जिसे शायद बहुत ही कम लोग जानते है ,
सरकार को चाहिए की ऐसे व्यक्ति को इतिहास की किताब में स्थान दिया जाए...:think:

khalid
15-09-2011, 11:41 AM
मंच के पहले ही सूत्र में आपने अपने थ्रेड में एक ऐसे व्यक्ति का परिचय कराया जिसे शायद बहुत ही कम लोग जानते है ,
सरकार को चाहिए की ऐसे व्यक्ति को इतिहास की किताब में स्थान दिया जाए...:think:

बिल्कुल आप सत्य कह रहेँ हैँ
ताकि हमारी भावी पीढ़ी इन्से कुछ सीख हासिल कर सके

bhavna singh
15-09-2011, 04:54 PM
और जानकारी भी पोस्ट करेँ धन्यवाद

bahut badhiya jaankari hai bhavna ji.....is naye sub forum ka bahut hi accha sriganesh kiya hai aapne...

मंच के पहले ही सूत्र में आपने अपने थ्रेड में एक ऐसे व्यक्ति का परिचय कराया जिसे शायद बहुत ही कम लोग जानते है ,
सरकार को चाहिए की ऐसे व्यक्ति को इतिहास की किताब में स्थान दिया जाए...:think:

बिल्कुल आप सत्य कह रहेँ हैँ
ताकि हमारी भावी पीढ़ी इन्से कुछ सीख हासिल कर सके
सूत्र पर आगमन के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद /
मै जल्द ही इस महान व्यक्ति के बारे में आपको बताउंगी /

bhavna singh
15-09-2011, 04:57 PM
मैं बात कर रही हूँ "गया" (Gaya) जिले के एक अति पिछड़े गांव गहलौर(Gahlaur) में रहने वाले Dashrath Manjhi ( दशरथ मांझी) की। गहलौर एक ऐसी जगह है जहाँ पानी के लिए भी लोगों को तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. वहीँ अपने परिवार के साथ एक छोटे से झोपड़े में रहने वाले
पेशे से मजदूर श्री Dasrath Manjhi ने गहलौर पहाड़ को अकेले दम पर चीर कर 360 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया. इसकी वजह से गया जिले के अत्री और वजीरगंज ब्लाक के बीच कि दूरी 80 किलोमीटर से घट कर मात्र 3 किलोमीटर रह गयी. ज़ाहिर है इससे उनके गांव वालों को काफी सहूलियत हो गयी.

bhavna singh
15-09-2011, 05:21 PM
और इस पहाड़ जैसे काम को करने के लिए उन्होंने किसी dynamite या मशीन का इस्तेमाल नहीं किया, उन्होंने तो सिर्फ अपनी छेनी-हथौड़ी से ही ये कारनामा कर दिखाया. इस काम को करने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ही दिक्कतों का सामना किया, कभी लोग उन्हें पागल कहते तो कभी सनकी, यहाँ तक कि घर वालों ने भी शुरू में उनका काफी विरोध किया पर अपनी धुन के पक्के Dasrath Manjhi ने किसी की न सुनी और एक बार जो छेनी-हथौड़ी उठाई तो बाईस साल बाद ही उसे छोड़ा.जी हाँ सन 1960 जब वो 25 साल के भी नहीं थे, तबसे हाथ में छेनी-हथौड़ी लिये वे बाइस साल पहाड़ काटते रहे। रात-दिन,आंधी-पानी की चिंता किये बिना Dashrath Manjhi नामुमकिन को मुमकिन करने में जुटे रहे. अंतत: पहाड़ को झुकना ही पड़ा. 22 साल (1960-1982) के अथक परिश्रम के बाद ही उनका यह कार्य पूर्ण हुआ. पर उन्हें हमेशा यह अफ़सोस रहा कि जिस पत्नी कि परेशानियों को देखकर उनके मन में यह काम करने का जज्बा आया अब वही उनके बनाये इस रस्ते पर चलने के लिए जीवित नहीं थी.

bhavna singh
16-09-2011, 08:03 AM
Dashrath Manjhi

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11549&stc=1&d=1316142157

bhavna singh
16-09-2011, 08:06 AM
दशरथ जी के इस कारनामे के बाद दुनिया उन्हें Mountain Cutter और Mountain Man के नाम से भी जानने लगी. वैसे पहले भी रेल पटरी के सहारे गया से पैदल दिल्ली यात्रा कर जगजीवन राम और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने का अद्भुत कार्य भी दशरथ मांझी ने किया था. पर पहाड़ चीरने के आश्चर्यजनक काम के बाद इन कामों का क्या महत्व रह जाता है?

sagar -
16-09-2011, 11:06 AM
अध्बुध जानकारी देने के लिए आपका धन्येवाद !

bhavna singh
16-09-2011, 09:28 PM
अध्बुध जानकारी देने के लिए आपका धन्येवाद !

सागर जी उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद /

bhavna singh
16-09-2011, 09:41 PM
मै यहाँ आपको दिखा रही हूँ हिंदी दैनिक हिंदुस्तान में छपा दशरथ मांझी जी का interview.
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11558&stc=1&d=1316191275

bhavna singh
16-09-2011, 09:48 PM
क्या सन्देश देती है दशरथ मांझी कि ये मिसाल :

अगर इंसान चाहे तो सच-मुच पहाड़ हिला सकता है. वह कोई भी बड़ा से बड़ा असंभव दिखने वाला काम कर सकता है.
सफलता पाने के लिए ज़रूरी है की हम अपने प्रयास में निरंतर जुटे रहे . बहुत से लोग कभी इस बात को नहीं जान पाते हैं कि जब उन्होंने अपने प्रयास छोड़े तो वह सफलता के कितने करीब थे.
सफल होने के लिए संयम बहुत ज़रूरी है. जिंदगी के बाईस साल तक कठोर मेहनत करने के बाद फल मिला दशरथ जी को.
कौन कहता है कि “अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता” .... फोड़ सकता है.
निश्चल मन से समाज के लिए काम करने वाले कर्मयोगी अवश्य सफल होते हैं और ऐसे व्यक्ति ही इश्वर के सबसे करीब होते हैं /

bhavna singh
16-09-2011, 09:52 PM
ये सूत्र आपको कैसा लगा ?
अपने अमूल्य विचार जरूर लिखें /

naman.a
23-09-2011, 07:11 PM
बहुत ही उम्दा और आत्मा एक नया उत्साह भरने वाला सुत्र । भावना जी को इसके लिये हार्दिक धन्यवाद ।

bhavna singh
23-09-2011, 07:23 PM
बहुत ही उम्दा और आत्मा एक नया उत्साह भरने वाला सुत्र । भावना जी को इसके लिये हार्दिक धन्यवाद ।
हार्दिक आभार नमन जी /

Sikandar_Khan
28-10-2011, 07:21 PM
:bravo::bravo:
ऐसे अदम्य साहसी व्यक्ति को मेरा शत् शत् नमन ....
ऐसे ही व्यक्ति आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करते हैँ |
हार्दिक धन्यवाद भावना जी