PDA

View Full Version : मानसिक रूप से कमजोर है टीम इंडिया.??


sagar -
16-09-2011, 12:10 PM
कार्डिफ। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, ट्वेंटी-20 सीरीज और एकदिवसीय मैच में एक भी मैच टीम इंडिया नहीं जीत सकी है। आज खेला जाने वाला अंतिम एकदिवसीय मैच भी भारत का जीतना मुश्किल है। कारण यह कि टीम इंडिया मानसिक रूप से कमजोर है। यह बात इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जेफरी ब्वॉयकॉट ने अपने लेख में कही है।

http://thatshindi.oneindia.in/img/2011/09/16-team-india-301.jpg

sagar -
16-09-2011, 12:14 PM
इंग्लैंड सीरीज के अंतिम वनडे मैच के पहले टीओआई में प्रकाशित अपने स्तंभ में ब्वॉयकॉट ने कहा कि पूरी तरह मर चुकी इस सीरीज में अब मजा नहीं रहा है, क्योंकि सीरीज में जीत सुनिश्चित हो चुकी है। अब सिर्फ अंतिम मैच है, जो भारत के लिए जीतना काफी कठिन होगा। इसके पीछे सिर्फ एक कारण है कि यह टीम मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है। टीम इंडिया चाहती तो बहुत कुछ कर सकती थी, लेकिन जब तक क्रिकेटरों ने वापसी की तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Sikandar_Khan
16-09-2011, 12:15 PM
बढ़ियाँ सूत्र सागर भाई
बीमार तो है लेकिन इलाज कौन करेगा |

sagar -
16-09-2011, 12:17 PM
सबसे अहम बात यह कि किसी विश्व चैंपियन के लिए विश्वकप के ठीक बाद सीरीज हारना मानसिक आघात से कम नहीं। यही वजह रही कि खिलाड़ी कमजोर पड़ते गये और टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।

खेल के मामले में भारत ने इस सीरीज में इंग्लैंड को बरारबर की टक्कर दी। लगभग सभी एकदिवसीय मैच भारत काफी कम अंतर से हारी। यानी भारतीय टीम अंतिम दौर में भरोसा खो बैठती है, जिसका फायदा उठाने में इंग्लैंड टीम जरा भी पीछे नहीं रही। हम हमेशा से कहते आये हैं, कि भारत के युवा बल्लेबाज काफी आक्राम हैं और उनका भविष्य उज्जवल है, लेकिन अब भारत को अच्छा गेंदबाज तलाशना चाहिये।

khalid
16-09-2011, 12:18 PM
ज्योफ्री की बात मेँ दम हैँ सभी खिलाडी को किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास लेकर जाना चाहिए

sagar -
16-09-2011, 12:20 PM
बढ़ियाँ सूत्र सागर भाई
बीमार तो है लेकिन इलाज कौन करेगा |
इसका इलाज तो चयनकर्ता कर सकते इस देश में प्रतिभशाली खिलाडियों की कमी नही हे बसउन्हें चयन की आवश्कता हे !

khalid
16-09-2011, 12:43 PM
इसका इलाज तो चयनकर्ता कर सकते इस देश में प्रतिभशाली खिलाडियों की कमी नही हे बसउन्हें चयन की आवश्कता हे !

सब से पहले कप्तान को बदलना होगा
जो कप्तान खुद कहे थकान हो रही हैँ देश के लिए खेलने मेँ लेकिन ipl के लिए फिट हैँ इंग्लैड दौडे मेँ थकावट हैँ चैँम्पियनलीग खेलने के लिए फिट हैँ उसे टीम के कार्यभार से मुक्त करदेना चाहिए

~VIKRAM~
16-09-2011, 07:49 PM
बिलकुल सही कहा sagar G ने ..
ये मानशिकरूप से थकी हुई टीम है...
कोई जिम्मेदारी नहीं किसी की टीम के बारे में कोई कुछ भी बोले पर रहेगी टीम वैसी ही ...

abhisays
16-09-2011, 08:09 PM
मेरे विचार से अभी टीम इंडिया काफी थक चुकी है इसे आराम की जरुरत है..
पहले वर्ल्ड कप फिर IPL फिर वेस्ट इन्दिएस और अब इंग्लैंड इतने क्रिकेट के बाद आप खिलाडियों से क्या उम्मीद कर सकते hain. वो भी इंसान hain कोई मशीन नहीं.

khalid
16-09-2011, 08:46 PM
मेरे विचार से अभी टीम इंडिया काफी थक चुकी है इसे आराम की जरुरत है..
पहले वर्ल्ड कप फिर IPL फिर वेस्ट इन्दिएस और अब इंग्लैंड इतने क्रिकेट के बाद आप खिलाडियों से क्या उम्मीद कर सकते hain. वो भी इंसान hain कोई मशीन नहीं.

हा हा हा
अब 20 20 का चैम्पीयनलीग स्टार्ट होने वाला हैँ देखते हैँ कौन सा थका हुआ भारतीय खिलाडी अपने ipl टीम को मना करता हैँ मैँ थका हुआ हुँ आराम कर कर अपने देश के लिए खेलुगाँ

abhisays
16-09-2011, 08:51 PM
हा हा हा
अब 20 20 का चैम्पीयनलीग स्टार्ट होने वाला हैँ देखते हैँ कौन सा थका हुआ भारतीय खिलाडी अपने ipl टीम को मना करता हैँ मैँ थका हुआ हुँ आराम कर कर अपने देश के लिए खेलुगाँ



जनाब सब पैसो का खेल है.. २० २० मैच में इनकी तगड़ी kamayi होती है..

sagar -
17-09-2011, 04:23 PM
अभी इनको थकान महसूस होती हे लेकिन जब आई पि एल आएगा तो इनकी सब थकान गायब हो जायेगी वहा पर जायदा पैसा जो इनको मिलेगा !

abhisays
18-09-2011, 12:39 PM
अभी इनको थकान महसूस होती हे लेकिन जब आई पि एल आएगा तो इनकी सब थकान गायब हो जायेगी वहा पर जायदा पैसा जो इनको मिलेगा !

जो भी है इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम की नाक कट चुकी है. :tomato::tomato::tomato:

YUVRAJ
18-09-2011, 04:12 PM
बहुत सही बात …:)अभी इनको थकान महसूस होती हे लेकिन जब आई पि एल आएगा तो इनकी सब थकान गायब हो जायेगी वहा पर जायदा पैसा जो इनको मिलेगा !

जो भी है इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम की नाक कट चुकी है. :tomato::tomato::tomato:

sagar -
18-09-2011, 07:10 PM
जो भी है इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम की नाक कट चुकी है. :tomato::tomato::tomato:
अब तक का सबसे शर्मनाक दोरा साबित हुआ हे ये !
अब धोनी की केप्टन शिप पर भी सवाल खड़े हो रहे हे ...

MissK
18-09-2011, 10:50 PM
बेचारी टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप नहीं जीतती थी तब सब टांग खिचाई करते थे और अब जब जीत ली तब भी उन्हें चैन नहीं!! :lol: मुझे तो उन पर दया आती है ;)

bindujain
27-12-2012, 11:32 AM
जब टीम हारती है तो सभी कमिया नजर आती है | किसी को धोनी की काविलियत पर शंका होती है किसी को नियत पर | कोई टीम में आपसी विबाद की बात करता है और कोइ फुट की | कोई निराशा की बात करता है कोई में जीत का जज्बा न होने की ................पर टीम है | खेल है हार जीत होती रहती है इसे खेलभावना से लिय जाना चाहिय्र | हारना कोई नहीं चाहता जीतने की सभी कोशिश करते है ................ जो जीत गया बो सिकंदर और जो हारा .................................................. .