PDA

View Full Version : ऑन डिमांड व्यजन बनाने की विधियाँ


ravi sharma
17-09-2011, 10:06 PM
:banalema::lol:ऑन डिमांड व्यजन बनाने की विधियाँ:crazyeyes:

abhisays
17-09-2011, 10:37 PM
गाज़र का हलवा कैसे बनता है.

malethia
17-09-2011, 10:50 PM
:lol:ऑन डिमांड व्यजन बनाने की विधियाँ:crazyeyes:
मित्र,क्या ये सूत्र हंसी मजाक का है !
गाज़र का हलवा कैसे बनता है.
यदि हंसी मजाक का है तो विधि बहुत आसान हलवे में गाजर मिलाये,गाजर का हलवा तैयार है :lol::lol:

abhisays
17-09-2011, 10:51 PM
मित्र,क्या ये सूत्र हंसी मजाक का है !

यदि हंसी मजाक का है तो विधि बहुत आसान हलवे में गाजर मिलाये,गाजर का हलवा तैयार है :lol::lol:


अरे वाह क्या आसन तरीका है.. :lol::lol:

ravi sharma
17-09-2011, 10:56 PM
गाज़र का हलवा कैसे बनता है.
सामग्री..

गाज़र १ किलो

खोया २५० ग्राम
मलाई २ कटोरी
देसी घी २ से ३ चम्मच
शक्कर ५०० ग्राम

काजू , बादाम , किशमिश ,चिरौंजी , छोटी इलायची


विधि....


गाज़र को धो कर , चाकू से उसकी ऊपरी सतह को खुरच कर साफ़ करने के बाद कद्दूकस पर घिस लें । तेज आँच पर कड़ाही में घी गरम कर लें । अब आँच धीमी कर के , उसमें पिसी हुई छोटी इलायची और गाज़र डाल कर भूनें । जब गाज़र थोड़ा सूख जाये ,तब उसमें शक्कर डाल कर पकायें
जब गाज़र और शक्कर सूखने लगे ,तब उसमें मलाई डाल कर धीमी आँच पर ही पकायें । जब पूरा सूखने वाला हो तभी उसमें खोया डाल कर भून लें । सबसे आखिर में उसमें सब मेवे डाल कर खोये से सजा कर परोसे । इसमें समय जरूर लगता है पर आँच धीमी ही रखनी चाहिये ।

malethia
17-09-2011, 11:03 PM
सामग्री..

गाज़र १ किलो

खोया २५० ग्राम
मलाई २ कटोरी
देसी घी २ से ३ चम्मच
शक्कर ५०० ग्राम

काजू , बादाम , किशमिश ,चिरौंजी , छोटी इलायची


विधि....


गाज़र को धो कर , चाकू से उसकी ऊपरी सतह को खुरच कर साफ़ करने के बाद कद्दूकस पर घिस लें । तेज आँच पर कड़ाही में घी गरम कर लें । अब आँच धीमी कर के , उसमें पिसी हुई छोटी इलायची और गाज़र डाल कर भूनें । जब गाज़र थोड़ा सूख जाये ,तब उसमें शक्कर डाल कर पकायें
जब गाज़र और शक्कर सूखने लगे ,तब उसमें मलाई डाल कर धीमी आँच पर ही पकायें । जब पूरा सूखने वाला हो तभी उसमें खोया डाल कर भून लें । सबसे आखिर में उसमें सब मेवे डाल कर खोये से सजा कर परोसे । इसमें समय जरूर लगता है पर आँच धीमी ही रखनी चाहिये ।
बहुत बढ़िया,
आपकी इस उपलब्धी पर फोरम में अलग से व्यंजन विभाग भी बनाया जा रहा है !