PDA

View Full Version : वर्दी में बॉलीवुड


abhisays
18-09-2011, 08:33 AM
वर्दी में बॉलीवुड

abhisays
18-09-2011, 08:35 AM
आजकल uniform वाले हिंदी फिल्मो में छाए हुए है छाए वोह अपने सल्लू मियां हो bodyguard में, अजय देवगन सिंग्हम में या शाहिद कपूर हो मौसम में..

तो दोस्तों ऐसा है की वर्दी का मौसम चल रहा है, तो चलिए आपको कुछ वर्दी वाले फिल्मो की झांकिया दिखाता हूँ.

पसंद आने पर कमेन्ट जरुर करियेगा..

abhisays
18-09-2011, 08:37 AM
BodyGuard (Salman Khan, Kareena Kapoor)

http://datastore01.rediff.com/h450-w670/thumb/69586A645B6D2A2E3131/v98fjbz03w0sgban.D.0.Salman-Khan-Bodyguard-Poste.gif

abhisays
18-09-2011, 08:38 AM
वैसे वर्दी में अजय देवगन एकदम रियल और सेक्सी पुलिस वाले लगते हैं. उनकी नयी फिल्म सिंग्हम काफी अच्छी चली है.

http://djmaza.com/Covers/Singham%20-%20Front.jpg

abhisays
18-09-2011, 08:40 AM
कहते यह शाहिद कपूर ने मौसम में टॉम क्रूज़ (टॉप गन) की नक़ल की है. भाई हम तो कहेंगे नक़ल के लिए अकल की जरुरत होती है. जो भी हो, fighter pilot के रोल में शाहिद काफी अच्छे लग रहे हैं.

http://haihoi.com/mausam/images/Mausam.jpg

abhisays
18-09-2011, 08:44 AM
वर्दी की बात हो रही है तो इफ़्तेख़ार के बिना तो सूत्र खत्म हो ही नहीं सकता, हिंदी फिल्मो में पुलिस ऑफिसर के सबसे ज्यादा किरदार इन्ही ने निभाए हैं.

http://memsaabstory.files.wordpress.com/2009/05/train_iftekhar.jpg

abhisays
18-09-2011, 08:47 AM
पुलिस वाला अगर दबंग नहीं है तो फिर क्या मज़ा है. पिछले साल ही सलमान खान ने चुलबुल पाण्डेय का रोल करके सफलता के नए झंडे गाड़े थे.

http://i.indiafm.com/firstlook/dabangg6.jpg

abhisays
18-09-2011, 08:51 AM
अमिताभ ने १ दर्ज़न फ्लॉप फिल्में करने के बाद सफलता का स्वाद ज़ंजीर में चखा था, इसमें उन्होंने एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर का किरदार जीवंत किया था.

आज में अपराध और पुलिस से जुडी हुई फिल्मो में यह एक मील का पत्थर है. अमिताभ को angry young man का खिताब इसी फिल्म में मिला था.

http://zns.india.com/upload//2011/8/2/zanjeer.jpg

abhisays
18-09-2011, 08:54 AM
ओम पूरी की शानदार फिल्मो में से एक :: अर्ध सत्य, वास्तविकता के काफी नजदीक, इसको आज में पुलिस के ऊपर सबसे अच्छी फिल्मो में गिना जाता है.


http://s.chakpak.com/se_images/58642_-1_564_none/ardh-satya-wallpaper.jpg

abhisays
18-09-2011, 09:00 AM
दीवार को अधिकतर लोग अमिताभ के लिए याद करते हैं, लेकिन इसमें शशि कपूर का भी रोल काफी अच्छा था, फ़र्ज़ और परिवार के बीच फसे हुए पुलिस ऑफिसर का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया था.

http://media.santabanta.com/images/ss/2010/Amitabh-Shashi-Kapoor-Deewar.jpg

abhisays
18-09-2011, 09:09 AM
जब कोई फिल्म में हीरो पुलिस ऑफिसर होता है तो कहानी में एक बार उसे किसी अपराध में फ़स्ता हुआ जरुर दिखाया जाता है. जैसे ज़ंजीर में भी हुआ था अमिताभ के साथ. इस तरह के प्लाट की शुरुआत सबसे पहले देव आनंद की CID में देखने को मिली थी

http://2.bp.blogspot.com/_cudK8MwW64I/TIx3Dppl_PI/AAAAAAAAqFM/VC__rurBn_k/s320/CID_LG_IN.JPG

malethia
18-09-2011, 10:33 AM
वर्दी की बात हो रही है तो इफ़्तेख़ार के बिना तो सूत्र खत्म हो ही नहीं सकता, हिंदी फिल्मो में पुलिस ऑफिसर के सबसे ज्यादा किरदार इन्ही ने निभाए हैं.

http://memsaabstory.files.wordpress.com/2009/05/train_iftekhar.jpg
देखा जाए तो अमिताभ की फिल्मों में ये अधिकतर पुलिस ऑफिसर ही बने है,लेकिन फिल्मों में अमिताभ को विलेन बनाने में भी इन्ही का योगदान रहता था......:think:

malethia
18-09-2011, 10:36 AM
दीवार को अधिकतर लोग अमिताभ के लिए याद करते हैं, लेकिन इसमें शशि कपूर का भी रोल काफी अच्छा था, फ़र्ज़ और परिवार के बीच फसे हुए पुलिस ऑफिसर का किरदार उन्होंने बखूबी निभाया था.

http://media.santabanta.com/images/ss/2010/amitabh-shashi-kapoor-deewar.jpg
अमिताभ की फिल्मों का सबसे नेगेटिव पॉइंट यही है,की उनकी फिल्मों में सामने वाला किरदार कितना ही दमदार हो ,अमिताभ के आगे दब जाता था,

YUVRAJ
18-09-2011, 11:09 AM
एक सुन्दर और प्यारे सूत्र के शुभारंभ के लिए शुभकामनाएँ अभिषेक भाई ...:bravo:

ndhebar
18-09-2011, 11:24 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11701&stc=1&d=1316326905

गोविंदा की अभिनय क्षमता पर किसी को शक नहीं पर फिर भी उन्होंने अपने कैरियर में ज्यादातर हास्य किरदार ही निभाए हैं
पर जब वो गंभीर हुए तो क्या खूब हुए
खुद्दार के इस्पेक्टर सिद्धांत को कौन भूल सकता है

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 12:48 PM
गोविंदा ने 'ह्त्या' में भी सधा हुआ अभिनय किया था !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 01:37 PM
मुझे तो अजय देवगन का "गंगाजल" मे अभिनय बहुत पसन्द आया था |

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 01:42 PM
मुझे तो अजय देवगन का "गंगाजल" मे अभिनय बहुत पसन्द आया था |

'सिंहम' भी देखें ... मिलता-जुलता किरदार है ... और मजेदार भी ! उल्लेखनीय यह है कि महाराष्ट्र पुलिस के कर्मचारियों को यह विशेष रूप से विभाग द्वारा दिखाई गई, ताकि वे इससे पुलिसिंग के 'सही' तौर-तरीके सीख सकें !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 01:43 PM
'सिंहम' भी देखें ... मिलता-जुलता किरदार है ... और मजेदार भी ! उल्लेखनीय यह है कि महाराष्ट्र पुलिस के कर्मचारियों को यह विशेष रूप से विभाग द्वारा दिखाई गई, ताकि वे इससे पुलिसिंग के 'सही' तौर-तरीके सीख सकें !

अब तो जरूर देखूंगा ये फिल्म |

abhisays
25-10-2011, 02:05 PM
सिंग्हम तो जबरदस्त फिल्म थी. अजय देवगन ने बहुत ही बढ़िया काम किया है इसमें. फिल्म के एक्शन दृश्य तो बहुत ही अच्छे हैं.

सिंग्हम कई मायनों में दबांग्ग से काफी अच्छी फिल्म है.

abhisays
25-10-2011, 02:06 PM
अब तो जरूर देखूंगा ये फिल्म |


YouTube पर आपको पूरी फिल्म मिल जायेगी. DVD
quality कर प्रिंट है.

qVTmKplss9U

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 02:34 PM
सिंग्हम तो जबरदस्त फिल्म थी. अजय देवगन ने बहुत ही बढ़िया काम किया है इसमें. फिल्म के एक्शन दृश्य तो बहुत ही अच्छे हैं.

सिंग्हम कई मायनों में दबांग्ग से काफी अच्छी फिल्म है.

बिलकुल सही कहा आपने ! मैं पूरी तरह सहमत हूं !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 03:04 PM
सिंग्हम तो जबरदस्त फिल्म थी. अजय देवगन ने बहुत ही बढ़िया काम किया है इसमें. फिल्म के एक्शन दृश्य तो बहुत ही अच्छे हैं.

सिंग्हम कई मायनों में दबांग्ग से काफी अच्छी फिल्म है.

अजय देवगन की सभी फिल्मे मुझे पसन्द है जिनमे गंगाजल , अपहरण , वन्स ओपन टाईम इन मुम्बई आदि