PDA

View Full Version : पीली पलकें देती हैं दिल की बीमारी के संकेत


ravi sharma
18-09-2011, 12:56 PM
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपको दिल का दौरा पड़ने का खतरा तो नहीं है, तो बस अपनी पलकों पर नजर रखिए। एक नए अध्ययन में कहा गया है कि आंखों की आस पास की त्वचा पर पीलापन दिल की बीमारी का लक्षण हो सकता है।

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल की खबर के अनुसार, डेनमार्क में शोधकर्ताओं ने करीब 13 हजार लोगों पर एक अध्ययन किया और पाया कि जैनथेलास्माटा नाम से पहचाने जाने वाले धब्बे होने पर 10 साल के अंदर दिल का दौरा पड़ने या मौत होने की संभावना ज्यादा होती है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि कोलेस्ट्रोल के जमा होने पर धब्बे हो जाते हैं जो मुलायम और बिना दर्द वाले होते हैं। इन धब्बों का असर नजर पर नहीं पड़ता है और लोग अक्सर उनका इलाज त्वचा विशेषज्ञ से कराते हैं।

डेनमार्क में हर्लेव अस्पताल के शोध दल ने 1970 के दशक से 12745 लोगों पर नजर रखना शुरू किया। अध्ययन की शुरूआत के समय 4/4 प्रतिशत मरीजों में जैनथेलास्माटा नाम के धब्बे थे।

तैंतीस साल बाद 1872 लोगों को दिल का दौरा पड़ा, 3699 लोगों को दिल की बीमारी हुई और 8507 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों से साफ है कि जिनकी आंखों के आस पास पीले निशान थे उन पर इसका खतरा ज्यादा था।

पीले निशान वाले 48 प्रतिशत लोगों में दिल के दौरे की आशंका ज्यादा थी, 39 प्रतिशत लोगों में दिल की बीमारी होने की आशंका ज्यादा थी और 14 प्रतिशत लोगों की अध्ययन के दौरान मौत हो गई। दिल के दौरे वाला संबंध महिलाओं के मुकाबले 70 से 79 साल के बीच वाले पुरूषों में ज्यादा पाया गया।

abhisays
29-10-2011, 07:08 PM
यह तो मस्त जानकारी ले कर आये हैं. रवि जी.. बहुत बढ़िया.. :bravo:

malethia
29-10-2011, 08:06 PM
अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद !
मैं तो नियमित चेकिंग किया करूंगा............

prashant
30-10-2011, 01:25 PM
एक जानकारी मेरे पास भी है..हर इंसान को अपनी हथेली को हररोज देखना चाहिए.
क्योकि हथेली का रंग परिवर्तन भी हमें हमारी बीमारी का संकेत देता है.

sagar -
31-10-2011, 07:44 AM
एक जानकारी मेरे पास भी है..हर इंसान को अपनी हथेली को हररोज देखना चाहिए.
क्योकि हथेली का रंग परिवर्तन भी हमें हमारी बीमारी का संकेत देता है.
वो केसे कुछ इस पर विस्तार से जानकारी दो मित्र

neelam
06-11-2011, 07:20 AM
अच्छी जानकारी है. :bravo: