PDA

View Full Version : रील लाइफ की रियल लाइफ जोड़ियां


Pages : [1] 2

MissK
21-09-2011, 10:09 PM
प्रिय मित्रों इस सूत्र में मैं हिंदी फिल्म जगत के ऐसे सितारों के जीवन के बारे मैं जानकारी देने की कोशिश करुँगी जिन्होंने फ़िल्मी परदे पर तो साथ काम किया ही असल जिंदगी में भी जीवनसाथी बने. हमेशा की तरह आपका सहयोग अपेक्षित है. पर ये बता दूँ कि इस सूत्र में सिर्फ वैसी जोड़ियों का जिक्र होगा जिन्होंने अपने प्रेम संबंधों को विवाह सम्बन्ध में भी परिवर्तित किया. ;)

MissK
21-09-2011, 10:13 PM
आइये सबसे पहले ५० के दशक की कुछ जोड़ियों से इस सूत्र का आरम्भ किया जाए. जिसमें मेरी नजर में सबसे पहला नाम "नरगिस और सुनील दत्त" की जोड़ी का आता है.

MissK
21-09-2011, 10:20 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11844&stc=1&d=1316625444



बॉलीवुड में सुनील दत्त और नर्गिस की जोड़ी को एक ऐसे आदर्श दम्पति के रूप में
जाना जाता है जिन्होंने कभी अपने जीवन में आई कठिनाइयों से हार नहीं मानी. चाहे
वो आर्थिक कठिनाइयाँ हो, नर्गिस की स्वास्थ्य समस्याएँ हो या फिर संजय दत्त की
नशे की लत उन्होंने सब एक साथ सहा और उनका मुकाबला किया.

MissK
21-09-2011, 10:21 PM
जब बलराज साहनी की फिल्म "दो बीघा जमीन" के सेट पर नर्गिस और सुनील दत्त पहली बार मिले तब नर्गिस पहले से ही एक स्थापित अभिनेत्री बन चुकी थी जबकि सुनील दत्त एक विद्यार्थी ही थे और फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आये थे . पर उन्होंने शादी कई वर्षों बाद 1958 में मदर इंडिया में काम करने के बाद की, जिसमें उन्होंने माँ -बेटे की भूमिका निभाई थी . ऐसा कहा जाता है की फिल्म के सेट पर नर्गिस आग से घिर गयीं थीं और सुनील दत्त ने अपनी जान खतरे में डाल कर उन्हें बचाया था . उन्होंने अपने संबंधों को काफी दिनों तक गुप्त रखा और इस घटना के ठीक एक साल और दस दिनों बाद 11 मार्च 1958 को दोनों ने शादी कर ली .

MissK
21-09-2011, 10:24 PM
सुनील दत्त और नर्गिस दोनों बिलकुल ही अलग -अलग पृष्ठभूमियों से थे. सुनील दत्त का परिवार जमींदारी से ताल्लुक रखता था जिसे विभाजन के बाद पाकिस्तान में अपनी जमीन छोड़ के भारत आना पड़ा था. जबकि नर्गिस इलाहाबाद की एक ठुमरी गायिका की संतान थी .

शादी के बाद दोनों ने एक दुसरे को समर्पित जीवन जिया और उनके तीन बच्चे हुए. सबसे बड़े बेटे संजय दत्त वर्तमान में हिंदी फिल्म जगत के एक जाने माने सुपरस्टार हैं . उनकी दोनों बेटियों , नम्रता और प्रिया दत्त ने भी अपने अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है. नम्रता की शादी फिल्म इंडस्ट्री के एक अन्य अभिनेता कुमार गौरव से हुयी .

MissK
21-09-2011, 10:26 PM
अपने बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी की रिलीज़ से तीन दिनों पहले , ३ मई 1981 को नर्गिस की कैंसर से मृत्यु हो गयी .

नर्गिस की याद में सुनील दत्त ने १९८१ में नर्गिस दत्त कैंसर फाऊँडेशन की स्थापना की जो भारतीय उपमहाद्वीप में चिकित्सीय सेवाओं को सुधारने को समर्पित ओर्गेनाईज़शन है.

सन २००५ की २५ सितम्बर को नींद में दिल का दौरा पड़ने से सुनील दत्त की मृत्यु हो गयी.

malethia
21-09-2011, 10:29 PM
जब बलराज साहनी की फिल्म "दो बीघा जमीन" के सेट पर नर्गिस और सुनील दत्त पहली बार मिले तब नर्गिस पहले से ही एक स्थापित अभिनेत्री बन चुकी थी जबकि सुनील दत्त एक विद्यार्थी ही थे और फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आये थे . पर उन्होंने शादी कई वर्षों बाद 1958 में मदर इंडिया में काम करने के बाद की, जिसमें उन्होंने माँ -बेटे की भूमिका निभाई थी . ऐसा कहा जाता है की फिल्म के सेट पर नर्गिस आग से घिर गयीं थीं और सुनील दत्त ने अपनी जान खतरे में डाल कर उन्हें बचाया था . उन्होंने अपने संबंधों को काफी दिनों तक गुप्त रखा और इस घटना के ठीक एक साल और दस दिनों बाद 11 मार्च 1958 को दोनों ने शादी कर ली .

बहुत ही अच्छी जानकारी............
ये भी कहा जाता है की इस हादसे से पहले नर्गिस राज कपूर से प्यार करती थी.....:think:

MissK
21-09-2011, 10:31 PM
नरगिस और सुनील दत्त ने अपने जीवन में मात्र एक फिल्म में साथ काम किया था जिसका नाम था "मदर इंडिया" इसके अलावा "यादें" को भी उन दोनों की फिल्म के रूप में जाना जाता है परन्तु उसमें नरगिस की आवाज मात्र थी.

मदर इंडिया का एक सुपरहिट गाना ---

4m0tRBwOpJc

Gaurav Soni
21-09-2011, 10:45 PM
बहुत ही अच्छी जानकारी.......

MissK
21-09-2011, 11:01 PM
बहुत ही अच्छी जानकारी............
ये भी कहा जाता है की इस हादसे से पहले नर्गिस राज कपूर से प्यार करती थी.....:think:

जी हाँ मलेठिया जी आपने बिलकुल सही कहा. इसके पहले नरगिस और राज कपूर के बीच का प्रेम सम्बन्ध बहुचर्चित था और कहा जाता है कि जिस समय ये घटना हुयी उस समय नरगिस राज कपूर के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों की वजह से मानसिक रूप से बहुत परेशान रहा करती थीं. और जहाँ तक मुझे याद आता है मैंने एक जगह पढ़ा था कि जब वो आग से घिर गयी थीं उन्होंने अपने आप को बचाने की कुछ खास कोशिश नहीं की थी...:thinking:

MissK
21-09-2011, 11:10 PM
इस दुर्घटना के बाद की एक तस्वीर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11845&stc=1&d=1316628540

Gaurav Soni
21-09-2011, 11:11 PM
क्या बात हे आपका काम तो शारहनीय हे
बधाई

MissK
21-09-2011, 11:14 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11846&stc=1&d=1316628773

८०के दशक में सुनील दत्त और नरगिस....

Gaurav Soni
21-09-2011, 11:15 PM
शानदार मज़ा आ गया

MissK
21-09-2011, 11:20 PM
क्या बात हे आपका काम तो शारहनीय हे
बधाई

धन्यवाद गौरव जी!!:thanks: आगे की पोस्टिंग फिर कभी क्यूंकि नेट अचानक बहुत स्लो हो गया है....:(

abhisays
21-09-2011, 11:38 PM
एक और शानदार सूत्र का आग़ाज़ करने लिए काम्या जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

MissK
21-09-2011, 11:44 PM
एक और शानदार सूत्र का आग़ाज़ करने लिए काम्या जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

उत्साहित करने के लिए आपका धन्यवाद अभि जी..:)

Gaurav Soni
22-09-2011, 10:43 AM
धन्यवाद गौरव जी!!:thanks: आगे की पोस्टिंग फिर कभी क्यूंकि नेट अचानक बहुत स्लो हो गया है....:(
आपकी पोस्ट का इंतजार रहेगा

MissK
22-09-2011, 02:04 PM
अब जिस जोड़ी के बारे में जानकारी देने वाली हूँ वह है फ़िल्म जगत के सदाबहार हीरो शम्मी कपूर और उनकी पहली पत्नी गीता बाली की.

MissK
22-09-2011, 02:10 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11853&stc=1&d=1316682514



शम्मी कपूर का असली नाम शमशेर राज कपूर और गीता बाली का असली नाम हरकीर्तन कौर हुआ करता था. जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया उस समय गीता बाली एक स्थापित अभिनेत्री थी जबकि शम्मी कपूर बस एक संघर्षरत अभिनेता थे. उन्हें पता था कि दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं होंगे इसलिए उन्होंने गुपचुप शादी करने का निर्णय लिया .

MissK
22-09-2011, 02:13 PM
उनके बीच प्यार की शुरुआत फिल्म रंगीन रातें की रानीखेत में आउट डोर शूटिंग के दौरान हुयी . गीता बाली ने इस फिल्म में एक पुरुष का किरदार निभाया ताकि वो फिल्म के हीरो यानि कि शम्मी कपूर के निकट रह सकें . शम्मी कपूर भी उनके प्यार में दीवाने थे और वो हर सुबह गीता बाली को फ़ोन करके अपने साथ शादी करने की विनती किया करते थे. आख़िरकार एक रात को उन्होंने उनकी विनती मान ली और हाँ कर दी . हालाँकि वो उनसे उसी दिन शादी कर लेना चाहती थी और शम्मी कपूर ने उनकी बात मान ली और जॉनी वाकर और हरी वालिया जैसे अपने कुछ दोस्तों की मदद से 23 अगस्त 1955 को उन्होंने मुंबई के बानगंगा मंदिर में शादी कर ली .

MissK
22-09-2011, 02:16 PM
शादी के बाद स्वागत समारोह में शम्मी कपूर और गीता बाली जॉनी वाकर और उनकी पत्नी के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11854&stc=1&d=1316682912

MissK
22-09-2011, 02:19 PM
शादी के बाद उन्हें कपूर परिवार की स्वीकृति मिल गयी और फिर गीता बाली ने अपने अभिनय जीवन से सन्यास ले लिया . उनकी शादी से दो बच्चे, पुत्र आदित्य राज कपूर और पुत्री कंचन, हुए. हालाँकि दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से दूर रहे वैसे हाल ही में शम्मी कपूर के बेटे ने अभिनय की दुनिया में फिल्म चेज़ से पदार्पण किया है...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11855&stc=1&d=1316683072

कपूर परिवार के साथ दोनों सितारे...

MissK
22-09-2011, 02:22 PM
उनके वैवाहिक जीवन पर उस समय विपत्ति आई जब पंजाब में एक फिल्म की आउट डोर शूटिंग के दौरान गीता बाली को चेचक हो गया जिसने कुछ ही दिनों में उनकी जान ले ली . इस तरह से शम्मी कपूर और गीता बाली की प्रेमकहानी का अंत जनवरी १९६५ में गीता बाली की मृत्यु के साथ हो गया. चार वर्षों बाद शम्मी कपूर ने दूसरी शादी एक नॉन-फिल्मी बैकग्राऊंड की महिला, नीला देवी से कर ली. उनके शब्दों में गीता बाली के साथ बिताये हुए अपने जीवन के १० साल वो कभी नहीं भूले.

हाल ही में १४ अगस्त २०११ को शम्मी कपूर की भी मृत्यु हो गयी.

MissK
22-09-2011, 02:24 PM
गीता बाली और शम्मी कपूर की साथ में की गयी फिल्में...

मिस कोका कोला (१९५५)

रंगीन रातें (१९५६)

काफी हाउस (१९५७)

क्रिमिनल (१९५८)

मोहर (१९५९)

जब से तुम्हें देखा है (१९६१)

MissK
22-09-2011, 02:33 PM
पेश है उनकी पहली फिल्म मिस कोका कोला का एक गाना.. अफ़सोस मुझे ओरिजिनल वीडियो नहीं मिला..:(

ew2rFl3gkZc&feature=related

MissK
22-09-2011, 02:38 PM
शम्मी कपूर और गीता बाली के वैवाहिक जीवन की कुछ तस्वीरें...


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11856&stc=1&d=1316684271

MissK
22-09-2011, 02:41 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11857&stc=1&d=1316684490

MissK
22-09-2011, 02:46 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11858&stc=1&d=1316684595

Sikandar_Khan
22-09-2011, 04:11 PM
काम्या जी
आपका काम काबिले तारीफ है
आपकी मेहनत को मेरा Selut:selut::selut:

Gaurav Soni
22-09-2011, 04:48 PM
काम्या जी
आपका काम काबिले तारीफ है

sagar -
22-09-2011, 05:06 PM
शम्मी कपूर और गीता बाली के वैवाहिक जीवन की कुछ तस्वीरें...


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11856&stc=1&d=1316684271

आपके सूत्र लाजवाब होते हे :bravo::bravo::bravo:

malethia
22-09-2011, 05:41 PM
अब जिस जोड़ी के बारे में जानकारी देने वाली हूँ वह है फ़िल्म जगत के सदाबहार हीरो शम्मी कपूर और उनकी पहली पत्नी गीता बाली की.
काम्या जी,बिच में आने के लिए माफ़ी चाहूँगा..............
मैं यहाँ थोडा सा नर्गिस जी और राज कपूर जी के बारे में लिखना चाहूँगा...........

नर्गिस को राज कपूर भा गए...और उन्होंने बिना किसी की परवाह किये..राज के साथ चलने का फैसला किया....
राज पहले से शादीशुदा थे...लेकिन फिर भी नर्गिस उनके आकर्षण में बंधती चली गयी...
नर्गिस ने राजकपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया..ओर एक वक्त ऐसा आया जब वो राज के साथ ही काम करती थीं...
उस समय वे केवल राज की बात ही मानती थी...राज ने नर्गिस को कई फिल्मों में काम करने से मना किया...
इनमे से एक थी...मुगल-ए-आज़म...

"मुग़ल-ए-आज़म के समय नर्गिस एक बार फिर राजकपूर की इच्छाओं के नीचे दब गयी ........... पहले , आसिफ ने इस फिल्म के लिए चन्द्रमोहन और नर्गिस को साइन किया था ... नर्गिस का वही किरदार था जो बाद में मधुबाला ने किया था ..... चन्द्रमोहन दस रील बनने के बाद ही चल बसे फिर आसिफ ने दिलीप कुमार और नर्गिस के साथ दुबारा शूटिंग की . पर राजकपूर ने कहा कि नर्गिस उस फिल्म में काम नहीं करेगी ।

इसी तरह राज कपूर की कामयाबी के पीछे नर्गिस का बहुत बड़ा हांथ रहा....

"..आवारा 'से 'आह' और 'श्री ४२० 'तक के रोल छोटे होते चले गए । बेशक वो राजकपूर की चाहत थी , पर उसकी कामयाबी बढती गयी और नर्गिस की क़द्र कम होती गयी ."

"'बरसात'"आवारा ',' श्री ४२० '. लगातार तीन हिट देने से राजकपूर निर्माता , निर्देशक और अभिनेता के रूप में छा गया और
कोई भी उसके किसी भी किरदार में गलती न निकाल सका . अगर उसे शुरुवात में नर्गिस की जरुरत थी , उसे अब यक़ीनन उसकी ज़रूरत न थी, वह एक सितारा बन चूका था नर्गिस से कहीं बड़ा स्टार ।"
धीरे धीरे राजकपूर नर्गिस से दूर होने लगे,इसका असर सीधा नर्गिस पर पड़ा,जिसे बाद में सुनील दत्त का सहारा मिला !

khalid
22-09-2011, 06:02 PM
अदभुत जानकारी भरा सुत्र हैँ

MissK
22-09-2011, 10:24 PM
काम्या जी
आपका काम काबिले तारीफ है
आपकी मेहनत को मेरा Selut:selut::selut:

धन्यवाद सिकंदर जी :thanks:
काम्या जी
आपका काम काबिले तारीफ है

शुक्रिया

आपके सूत्र लाजवाब होते हे :bravo::bravo::bravo:

सूत्र पर आने का शुक्रिया सागर जी :)

अदभुत जानकारी भरा सुत्र हैँ

धन्यवाद खालिद जी :)

MissK
22-09-2011, 10:26 PM
काम्या जी,बिच में आने के लिए माफ़ी चाहूँगा..............
मैं यहाँ थोडा सा नर्गिस जी और राज कपूर जी के बारे में लिखना चाहूँगा...........

नर्गिस को राज कपूर भा गए...और उन्होंने बिना किसी की परवाह किये..राज के साथ चलने का फैसला किया....
राज पहले से शादीशुदा थे...लेकिन फिर भी नर्गिस उनके आकर्षण में बंधती चली गयी...
नर्गिस ने राजकपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया..ओर एक वक्त ऐसा आया जब वो राज के साथ ही काम करती थीं...
उस समय वे केवल राज की बात ही मानती थी...राज ने नर्गिस को कई फिल्मों में काम करने से मना किया...
इनमे से एक थी...मुगल-ए-आज़म...

"मुग़ल-ए-आज़म के समय नर्गिस एक बार फिर राजकपूर की इच्छाओं के नीचे दब गयी ........... पहले , आसिफ ने इस फिल्म के लिए चन्द्रमोहन और नर्गिस को साइन किया था ... नर्गिस का वही किरदार था जो बाद में मधुबाला ने किया था ..... चन्द्रमोहन दस रील बनने के बाद ही चल बसे फिर आसिफ ने दिलीप कुमार और नर्गिस के साथ दुबारा शूटिंग की . पर राजकपूर ने कहा कि नर्गिस उस फिल्म में काम नहीं करेगी ।

इसी तरह राज कपूर की कामयाबी के पीछे नर्गिस का बहुत बड़ा हांथ रहा....

"..आवारा 'से 'आह' और 'श्री ४२० 'तक के रोल छोटे होते चले गए । बेशक वो राजकपूर की चाहत थी , पर उसकी कामयाबी बढती गयी और नर्गिस की क़द्र कम होती गयी ."

"'बरसात'"आवारा ',' श्री ४२० '. लगातार तीन हिट देने से राजकपूर निर्माता , निर्देशक और अभिनेता के रूप में छा गया और
कोई भी उसके किसी भी किरदार में गलती न निकाल सका . अगर उसे शुरुवात में नर्गिस की जरुरत थी , उसे अब यक़ीनन उसकी ज़रूरत न थी, वह एक सितारा बन चूका था नर्गिस से कहीं बड़ा स्टार ।"
धीरे धीरे राजकपूर नर्गिस से दूर होने लगे,इसका असर सीधा नर्गिस पर पड़ा,जिसे बाद में सुनील दत्त का सहारा मिला !

राज कपूर और नरगिस के रिश्तों के नए पहलू से अवगत कराने का शुक्रिया मलेठिया जी.. :bravo: वाकई नयी जानकारी है..

malethia
22-09-2011, 11:45 PM
शम्मी कपूर ने दूसरी शादी एक नॉन-फिल्मी बैकग्राऊंड की महिला, नीला देवी से कर ली.

.
शम्मी ने शादी के लिए नीला के सामने शर्त रखी कि वे कभी मां नहीं बनेंगी। उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना होगा। नीला देवी इस बात को सहर्ष मान गई और वे ताउम्र अपने बच्चों की मां नहीं बनी और गीता के बच्चों को ही अपना माना। नीला का यह त्याग उल्लेखनीय है।

naman.a
22-09-2011, 11:46 PM
काम्या एक बेहतरीन सुत्र के लिये आपका हार्दिक आभार ।

philipjohn
23-09-2011, 04:21 PM
very nice.i like it very much you have described very well.keep it up.

MissK
23-09-2011, 10:00 PM
शम्मी ने शादी के लिए नीला के सामने शर्त रखी कि वे कभी मां नहीं बनेंगी। उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना होगा। नीला देवी इस बात को सहर्ष मान गई और वे ताउम्र अपने बच्चों की मां नहीं बनी और गीता के बच्चों को ही अपना माना। नीला का यह त्याग उल्लेखनीय है।

सही कहा आपने, मलेठिया जी. शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी, जो एक रजवाड़े से सम्बन्ध रखती थी, ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर दिया और खुद कभी माँ नहीं बनी. उनकी एक तस्वीर डालना चाहूंगी..
http://www.masala.com/images/tmp/thumb/whiswds133_3_thumb.jpg

काम्या एक बेहतरीन सुत्र के लिये आपका हार्दिक आभार ।

धन्यवाद, नमन जी ^_^

very nice.i like it very much you have described very well.keep it up.

Thank you very much. Glad to know you enjoyed my thread..:) and yes welcome to the forum!!:welcome:

MissK
23-09-2011, 10:10 PM
नरगिस-सुनील दत्त और शम्मी कपूर-गीता बाली की जोड़ियों के बाद अब जिक्र अगली जोड़ी का जो कि है किशोर कुमार और मधुबाला की. ये जोड़ी भी फिल्म जगत की एक काफ़ी प्रसिद्ध और कुछ विवादस्पद जोड़ी रही है.

MissK
23-09-2011, 10:16 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11925&stc=1&d=1316798010

किशोर कुमार और मधुबाला की जोड़ी भारतीय फिल्म जगत की प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई हिट फिल्में एक साथ की जैसे कि "चलती का नाम गाड़ी" और "झुमरू."

MissK
23-09-2011, 10:17 PM
किशोर कुमार और मधुबाला के बीच प्रेमसंबंध एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पनपे. उस समय किशोर कुमार पहले से शादी शुदा थे और मधुबाला का दिलीप कुमार से कुछ समय पहले ही सम्बन्धविच्छेद हुआ था. अपने जीवन में आये कई पुरुषों में से मधुबाला ने किशोर कुमार को चुना जो एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंसान थे और जिन्होंने मधुबाला की बीमारी के बारे में जानने के बावजूद उनसे प्यार किया व उनसे शादी भी की. वैसे मधुबाला की छोटी बहन के अनुसार, मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी दिलीप कुमार के प्रति अपने गुस्से और जिद्दीपन में आ कर की थी.

MissK
23-09-2011, 10:19 PM
१९६० में दोनों ने मधुबाला के इलाज के लिए लन्दन जाने से पहले कोर्ट मैरिज कर
ली. उनसे शादी करने के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और करीम अब्दुल बन गए. बाद में हिन्दू रीती रिवाज से विवाह करने के बावजूद भी किशोर कुमार के परिवार ने मधुबाला को कभी नहीं स्वीकारा. मधुबाला शादी के बाद इलाज के लिए लन्दन चली गयी लेकिन उनकी बीमारी काफी बढ़ चुकी थी और उनकी जान बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.

MissK
23-09-2011, 10:21 PM
डाक्टरों द्वारा जवाब दे दिए जाने के बाद लन्दन से वापस लौटने
पर किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए एक फ़्लैट खरीदा और उनकी देखभाल के लिए नर्स और ड्राईवर रख दिया. लेकिन वे खुद मधुबाला से मिलने कम ही आते थे और एक प्रकार से उनकी उपेक्षा करते थे. इस प्रकार से दोनों के विवाह के अंतिम वर्षों को सुखद या आदर्श नहीं कहा जा सकता. अंततः उनके विवाह के नौ सालों का अंत १९६९ में मधुबाला के इस दुनिया को अलविदा कह देने के साथ हो गया.


किशोर कुमार ने बाद में दो शादियाँ और की और सन १९८७ में उनकी मृत्यु हो गयी.

MissK
23-09-2011, 10:24 PM
मधुबाला और किशोर कुमार की साथ में की गयी फिल्में----

ढाके का मलमल (१९५६)

चलती का नाम गाड़ी (१९५८)

महलों के ख्वाब (१९६०)

झुमरू (१९६१)

हाफ टिकेट (१९६२)

MissK
23-09-2011, 10:34 PM
किशोर कुमार और मधुबाला की ज्यादा गैर फ़िल्मी तस्वीरें इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है. एक ऐसे ही दुर्लभ फोटो में मधुबाला और किशोर कुमार, एक अन्य फिल्म अभिनेता प्रदीप कुमार और मधुबाला की बहन के साथ..

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11926&stc=1&d=1316799108

MissK
23-09-2011, 10:38 PM
दोनों की कुछ फ़िल्मी तस्वीरें...

http://3.bp.blogspot.com/_150zgrv3otY/TQGmT6crN-I/AAAAAAAABYA/c08K_FXSbtM/s1600/ChalitKaNaamGaadi00352.jpg

MissK
23-09-2011, 10:42 PM
http://i.indiaglitz.com/hindi/news/mad260710_4.jpg

MissK
23-09-2011, 10:48 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11929&stc=1&d=1316800094

malethia
23-09-2011, 10:50 PM
फिल्म चलती का नाम गाडी का एक हिट गीत

5uiZE0aSDg4

MissK
23-09-2011, 10:51 PM
फिल्म "चलती का नाम गाडी" का एक और सुप्रसिद्ध गीत.....

ti-5ADcV_xc

MissK
23-09-2011, 10:52 PM
फिल्म चलती का नाम गाडी का एक हिट गीत

5uize0asdg4




धन्यवाद मलेठिया जी इतना अच्छा गाना शेयर करने के लिए :)

malethia
23-09-2011, 10:56 PM
जहां तक मुझे ज्ञात है ,किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम शायद रुमा देवी था ,जो की मधुबाला की खास सहेली भी थी,मैंने ये भी कहीं पढ़ा है की अक्सर मधुबाला रुमा से मजाक में कह भी देती थी की रुमा अपने पति को पकड़ कर रखना ,अगर छोड़ दिया तो मैं पकड़ लुंगी और बाद में ऐसा ही हुआ !किशोर कुमार की शादी मधुबाला के साथ होने के बाद दोनों सहेलियों की आपस में बोलचाल भी बंद हो गयी!
किशोर की पहली पत्नी रुमा से एक लड़का हुआ जिसे आज अमित कुमार के नाम से जानते है !

MissK
23-09-2011, 11:09 PM
जहां तक मुझे ज्ञात है ,किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम शायद रुमा देवी था ,जो की मधुबाला की खास सहेली भी थी,मैंने ये भी कहीं पढ़ा है की अक्सर मधुबाला रुमा से मजाक में कह भी देती थी की रुमा अपने पति को पकड़ कर रखना ,अगर छोड़ दिया तो मैं पकड़ लुंगी और बाद में ऐसा ही हुआ !किशोर कुमार की शादी मधुबाला के साथ होने के बाद दोनों सहेलियों की आपस में बोलचाल भी बंद हो गयी!
किशोर की पहली पत्नी रुमा से एक लड़का हुआ जिसे आज अमित कुमार के नाम से जानते है !



हाँ उनकी पहली पत्नी का नाम रुमा देवी ही था. मुझे इन्टरनेट पर उनकी ये तस्वीर कहीं से मिली थी. इसमें आप किशोर कुमार को अपनी पहली पत्नी और पुत्र अमित कुमार के साथ देख सकते हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11934&stc=1&d=1316801333

MissK
24-09-2011, 11:48 PM
अगली जोड़ी जिसका इस सूत्र में जिक्र होने वाला है वो है देवानंद और उनकी पत्नी कल्पना कार्तिक की.

MissK
24-09-2011, 11:54 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11975&stc=1&d=1316890335
देव आनंद और कल्पना कार्तिक की आपस में मुलाकात देव आनंद के बड़े भाई चेतन आनंद के माध्यम से हुयी थी. कल्पना कार्तिक उर्फ़ मोना सिंह, पर चेतन आनंद की नजर तब पड़ी थी जब उन्होंने (कल्पना कार्तिक ने) शिमला के अपने कॉलेज में एक सौन्दर्य प्रतियोगिता जीती थी. चेतन आनंद, जो कि उस समय एक संघर्षरत निर्देशक थे, ने उन्हें अपनी फिल्म निर्माण कम्पनी के अंतर्गत बनने वाली फिल्म "बाजी" में काम करने को कहा जिसके लिए वो मान गयीं. इस फिल्म के हीरो देव आनंद थे. "बाज़ी" एक बहुत ही सुपर हिट फिल्म साबित हुयी.

MissK
24-09-2011, 11:57 PM
कल्पना कार्तिक की अगली ५ फिल्मों के हीरो भी देव आनंद ही हुए. इन्ही फिल्मो में काम करने के दौरान दोनों के प्रेम सम्बन्ध परवान चढ़े. और एक दिन अचानक अपनी फिल्म टेक्सी ड्राईवर की शूटिंग बीच में रोक कर देव आनंद ने कैमरा मेंस को लाईट्स बंद करने को कहा और फिर उन्होंने ने उसी समय सेट के आर्ट रूम में एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कल्पना कार्तिक के साथ अंगूठियों की अदला बदली करके शादी कर ली. दोनों ने अपनी शादी को एक हफ्ते तक छुपा के रखा लेकिन जल्द ही कल्पना कार्तिक के घरवालों को इसका पता लग गया और उन्होंने सहर्ष इस शादी को स्वीकार कर लिया.

MissK
25-09-2011, 12:01 AM
दोनों की शादी के कुछ समय बाद की तस्वीर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11976&stc=1&d=1316890792

MissK
25-09-2011, 12:08 AM
विवाह के पश्चात् भी कल्पना कार्तिक ने कुछ और फिल्में की परन्तु सन १९५७ में अपने पुत्र सुनील के जन्म के एक साल बाद उन्होंने फिल्मों से सन्यास ले लिया और पूर्णतः गृहिणी बन गयी. बाद में उन्हें एक पुत्री देविना भी हुयी.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11977&stc=1&d=1316891176
एक पुरानी तस्वीर में देवानंद अपने बच्चों के साथ

MissK
25-09-2011, 12:11 AM
दोनों की शादी में काफी उतर चढाव आये खास कर 1970 के दशक में जब देव आनंद का नाम कई अभिनेत्रियों, खास कर जीनत अमान, के साथ जोड़ा जाने लगा और एक समय ऐसा भी लग रहा था कि देवानंद जीनत अमान से शादी कर लेंगे. इन सब के बाद जल्द ही कल्पना कार्तिक ने अपनी पुत्री सहित मानसिक शांति के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और केथोलिक ईसाई बन गयी.

कहा जाता है कि उन्होंने अपने पति के सार्वजानिक जीवन में ज्यादा रूचि कभी नहीं दिखाई. बीच-बीच में दोनों के अलग हो जाने की अफवाहें भी उड़ती रही पर जहाँ तक जानकारी है दोनों अभी भी विवाहित हैं और एक साथ रहते हैं.

MissK
25-09-2011, 12:12 AM
साथ में की गयी फिल्में...

बाज़ी (१९५१)

आंधियां (१९५२)

टेक्सी ड्राईवर (१९५४)

हाउस नंबर ४४ (१९५५)

नौ दो ग्यारह (१९५७)

MissK
25-09-2011, 12:15 AM
देवानंद और कल्पना कार्तिक की कुछ तस्वीरें....


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11978&stc=1&d=1316891673

MissK
25-09-2011, 12:17 AM
अभिनेता राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा कपूर के साथ....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11979&stc=1&d=1316891830

MissK
25-09-2011, 12:19 AM
नर्गिस और सुनील दत्त के साथ कल्पना कार्तिक और देवानंद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=11980&stc=1&d=1316891921

MissK
25-09-2011, 12:22 AM
फिल्म नौ दो ग्यारह का एक सुपरहिट गाना

edqh8JLnV7s

MissK
27-09-2011, 10:26 PM
सूत्र को आगे बढ़ाते हुए अब जिस जोड़ी के बारे में बताने जा रही हूँ वह उतनी सुपरस्टार जोड़ी तो नहीं थी लेकिन उनकी शादी अपने समय में चर्चित रही थी.

MissK
27-09-2011, 10:35 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12049&stc=1&d=1317144731http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12048&stc=1&d=1317144731

१९५० के दशक में ही एक और ऐसी फ़िल्मी जोड़ी थी जिन्होंने आपस में शादी की थी और वह जोड़ी थी अभिनेता प्रेम नाथ और उस समय की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बीना राय की.

MissK
27-09-2011, 10:38 PM
दोनों की मुलाक़ात फिल्म "औरत" के सेट पर हुयी थी. इसी फिल्म में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्रेम की शुरुआत हुयी . हालाँकि ये फिल्म उतनी हिट साबित नहीं हो पाई. इस फिल्म में काम करने के बाद दोनों ने शादी कर ली और एक फिल्म निर्माण कम्पनी खोली जिसके अंतर्गत दोनों ने कुछेक फिल्में भी बनायीं. परन्तु उनकी जोड़ी लोगों को परदे पर पसंद नहीं आई और उनकी अधिकांश फिल्में फ्लॉप साबित हुयी.

malethia
27-09-2011, 10:39 PM
दोनों की शादी में काफी उतर चढाव आये खास कर 1970 के दशक में जब देव आनंद का नाम कई अभिनेत्रियों, खास कर जीनत अमान, के साथ जोड़ा जाने लगा और एक समय ऐसा भी लग रहा था कि देवानंद जीनत अमान से शादी कर लेंगे. इन सब के बाद जल्द ही कल्पना कार्तिक ने अपनी पुत्री सहित मानसिक शांति के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और केथोलिक ईसाई बन गयी.

कहा जाता है कि उन्होंने अपने पति के सार्वजानिक जीवन में ज्यादा रूचि कभी नहीं दिखाई. बीच-बीच में दोनों के अलग हो जाने की अफवाहें भी उड़ती रही पर जहाँ तक जानकारी है दोनों अभी भी विवाहित हैं और एक साथ रहते हैं.
धन्यवाद,काम्या जी,मेरे लिए यह बिलकुल नई जानकारी थी,मैंने इन दोनों के बारे में कहीं पढ़ा नहीं............

MissK
27-09-2011, 10:40 PM
विवाह के कुछ समय बाद तक फिल्मों में में करने के उपरांत बीना राय ने फिल्म जगत से सन्यास ले लिया और पूर्णरूपेण गृहिणी बन गयी. जबकि प्रेमनाथ ने अपना करिअर चालू रखा और ७० के दशक में फिल्मों में खलनायक की भूमिका में काफी पसंद किये गए.

कल्पना कार्तिक (देवानंद की पत्नी) की तरह ही बीना राय की विवाह के बाद सार्वजनिक उपस्थिति काफी कम देखने को मिली. बीच-बीच में दोनों के तनावपूर्ण संबंधों की अफवाहें उड़ती रही और कहा गया कि एक समय इस वजह से बीना राय को मनोवैज्ञानिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

abhisays
27-09-2011, 10:41 PM
काम्य जी आपकी फ़िल्मी जानकारी को देखकर तो बड़े बड़े फ़िल्मी पत्रकार शर्मा जाय.. बहुत ही उम्दा जानकारी आप हम लोगो को दे रही हैं.. :clappinghands:

MissK
27-09-2011, 10:41 PM
अपनी शादी से दोनों को दो बच्चे, प्रेम किशन और कैलाश नाथ, हुए. उनकी पोती आकांक्षा ने कुछ वर्ष पहले फिल्म "यह मुहब्बत है" से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की थी.

सन १९९२ में दिल का दौरा पड़ने से प्रेमनाथ की मृत्यु हो गयी. इसके करीब १७ सालों बाद सन २००९ में बीना राय की भी मृत्यु हो गयी.

MissK
27-09-2011, 10:43 PM
साथ में की गयी फिल्में...

औरत (१९५३)

शगूफा (१९५३)

हमारा वतन (१९५६)

प्रिजनर ऑफ़ गोलकुंडा (१९५६)

समुन्दर (१९५७)

चंगेज खान (१९५७)

MissK
27-09-2011, 10:48 PM
दोनों की कुछ तस्वीरें........

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12050&stc=1&d=1317145633एक अधूरी फिल्म "मल्लिका" के सेट पर...

MissK
27-09-2011, 10:50 PM
शम्मी कपूर की शादी में दोनों एक साथ....

http://1.bp.blogspot.com/-c83HGIAEDD0/TkuUCk-tPvI/AAAAAAAALGg/UMthT9HqWx8/s400/Shammi%2BKapoor%2Band%2BWife%2BGeeta%2BBali%2Bat%2 BTheir%2BWedding.jpg

MissK
27-09-2011, 10:53 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12051&stc=1&d=1317145633बाद के दिनों में....

MissK
27-09-2011, 10:54 PM
पोती आकांक्षा के साथ बीना राय....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12052&stc=1&d=1317145633

MissK
27-09-2011, 10:57 PM
फिल्म चंगेज खान का एक गाना जो काफ़ी प्रसिद्ध रहा था.........

8SW8UR_O_1c

MissK
27-09-2011, 11:00 PM
धन्यवाद,काम्या जी,मेरे लिए यह बिलकुल नई जानकारी थी,मैंने इन दोनों के बारे में कहीं पढ़ा नहीं............

हाँ कोई आश्चर्य नहीं क्यूंकि इस जोड़ी के मुकाबले हम देवानंद के सन्दर्भ में सुरैय्या का नाम ज्यादा सुनते हैं..:giggle:

काम्य जी आपकी फ़िल्मी जानकारी को देखकर तो बड़े बड़े फ़िल्मी पत्रकार शर्मा जाय.. बहुत ही उम्दा जानकारी आप हम लोगो को दे रही हैं.. :clappinghands:

हाहा अभि जी, नहीं ऐसी कोई बात नहीं सब विवरण तो मुझे भी नेट से ही मिल रहा है. ;)

Sikandar_Khan
27-09-2011, 11:09 PM
फिल्म चंगेज खान का एक गाना जो काफ़ी प्रसिद्ध रहा था.........

8SW8UR_O_1c

मुहब्बत जिँदा रहती है
मुहब्बत मर नही सकती अजी इंसान तो क्या ये खुदा से डर नही सकती .......
ये फिल्म मैने अपने बचपन के दिनोँ मे देखी थी
लेकिन आज आपने पुराने यादेँ ताजा कर दीँ |
इस जानकारी के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया |:bravo::bravo::bravo:

MissK
29-09-2011, 03:49 PM
चलिए सूत्र को आगे बढ़ाते हुए अब बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक "दिलीप कुमार और सायरा बानू" के बारे में बताया जाए...

MissK
29-09-2011, 03:51 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12131&stc=1&d=1317293410



बॉलीवुड की तमाम प्रसिद्ध जोड़ियों में निःसंदेह दिलीप कुमार और सायरा बानू की जोड़ी भी एक प्रमुख जोड़ी है. अपनी शादी के वक्त दोनों ही स्थापित अदाकार थे. जहाँ दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था वही सायरा बानू बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन हुआ करती थीं.

जब दोनों की शादी की घोषणा हुयी सभी ने ये सोचा था कि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाली क्यूंकि दोनों अभिनेताओं के बीच उम्र का काफ़ी बड़ा अंतर (२० साल) था .

MissK
29-09-2011, 03:54 PM
दिलीप कुमार और सायरा बानू की शादी के पीछे मुख्यतः सायरा बानू की माँ नसीम बानू का हाथ माना जाता है. ६० के दशक में सायरा बानू और उसी समय के एक और हिट हीरो राजेंद्र कुमार के बीच रोमांस के चर्चे थे और ऐसा माना जा रहा था कि राजेंद्र कुमार, जो कि पहले से शादीशुदा थे, उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखने वाले थे.

MissK
29-09-2011, 03:55 PM
नसीम बानू इस चर्चा से खुश नहीं थी क्यूंकि वे चाहती थी कि उनकी बेटी अपने धर्म में ही शादी करें. उन्होंने इसी वजह से दिलीप कुमार से बात कि और उन्हें काफी समय तक इस बात के लिए मनाया कि वह सायरा बानू से शादी कर लें. आख़िरकार दिलीप कुमार ने उनकी बात मान ली और एक दिन सायरा बानू के सामने उन्होंने विवाह का प्रस्ताव रख दिया. इस प्रस्ताव को सायरा बानू ने ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लिया और सन १९६६ की ११ अक्तूबर को दोनों ने शादी कर ली. उस समय सायरा बानू महज २२ साल की थीं जबकि दिलीप कुमार ४४ साल के.

MissK
29-09-2011, 03:58 PM
सायरा बानू और दिलीप कुमार की शादी की कुछ तस्वीरें....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12132&stc=1&d=1317293890

MissK
29-09-2011, 03:59 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12133&stc=1&d=1317293890

MissK
29-09-2011, 04:01 PM
शादी में दिलीप कुमार, सायरा बानू और नसीम बानू एक साथ.........

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12134&stc=1&d=1317293890

MissK
29-09-2011, 04:02 PM
सायरा बानू ने शादी के बाद भी अपना काम नहीं छोड़ा और ६०/७० के दशकों में अपने पति दिलीप कुमार के साथ-साथ उस समय के अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ भी कई हिट फिल्में की.

दोनों की शादी में भूचाल १९८० के दशक में तब आया जब अस्मा नाम की एक महिला ने दावा किया कि वह दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी है और दिलीप कुमार से तीन वर्षों से विवाहित हैं. इस विवाह की बात सायरा बानू को छोड़ के दिलीप कुमार के पूरे परिवार को मालूम थी. सायरा बानू उस समय दिलीप कुमार से तलाक ले लेना चाहती थीं लेकिन दिलीप कुमार ने इस मामले का निबटारा अस्मा को तलाक दे कर कर दिया और दोनों की शादी बच गयी.

MissK
29-09-2011, 04:05 PM
आज दोनों की शादी को ४० साल से ऊपर हो गए हैं हालाँकि दिलीप कुमार और सायरा बानू को कोई बच्चे नहीं हुए. आज भी दोनों एक खुशहाल विवाहित जीवन जी रहे हैं और उनकी जोड़ी को फ़िल्मी सितारों की जोड़ियों में एक मिसाल के रूप में देखा जाता है.

MissK
29-09-2011, 04:06 PM
साथ में की गयी फिल्में....

छोटी बहू (१९७१)

गोपी (१९७३)

सगीना (१९७४)

बैराग (१९७६)

दुनिया (१९८४)

MissK
29-09-2011, 04:08 PM
दिलीप कुमार और सायरा बानू पर फिल्माया गया फिल्म बैराग का एक गीत जिसका रीमिक्स वर्जन कुछ वर्षों पहले काफी हिट हुआ था.........

0LO_50lsbao

MissK
29-09-2011, 04:13 PM
दिलीप कुमार और सायरा बानू की साथ में कुछ और तस्वीरें.........

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12135&stc=1&d=1317294623इस तस्वीर में दोनों कलाकार, संगीतकार शंकर जयकिशन, गायक महेंद्र कपूर और लता मंगेशकर के साथ...

MissK
29-09-2011, 04:15 PM
एक पत्रकार मित्र के साथ.........

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12136&stc=1&d=1317294922

MissK
29-09-2011, 04:16 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12137&stc=1&d=1317294986

MissK
01-10-2011, 10:45 PM
अब इस सूत्र में रणधीर कपूर और बबिता की जोड़ी के बारे में विवरण देने वाली हूँ..

MissK
01-10-2011, 10:55 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12244&stc=1&d=1317491433http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12243&stc=1&d=1317491276


बबिता ने जब रणधीर कपूर से शादी करने का फैसला किया उस वक्त वह एक टॉप की अभिनेत्री थीं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी थीं. वही रणधीर कपूर ने फ़िल्मी दुनिया में " कल आज और कल" से प्रवेश किया था.बबिता और रणधीर कपूर की आपस में जान पहचान कॉलेज के दिनों से ही थी और बाद में दोनों ने ही फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम रखे.

MissK
01-10-2011, 10:57 PM
फिल्मों में काम करने के दौरान भी दोनों ने मिलना-जुलना जारी रखा. रणधीर कपूर को अक्सर बबिता कपूर की फिल्मों के सेट पर देखा जाता था और शूट ख़त्म होने के बाद दोनों एक साथ ही वापस लौटते थे. दोनों की शादी में बस एक रूकावट यह थी कि कपूर परिवार नहीं चाहता था कि रणधीर कपूर एक अभिनेत्री से शादी करें. लेकिन इसके बावजूद बबिता और रणधीर कपूर के बीच प्रेम सम्बन्ध चलते रहे. आखिरकार सन १९७१ में फिल्म "कल आज और कल" में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने उसी वर्ष शादी कर ली हालाँकि बबिता ने कपूर परिवार की शादी के बाद फिल्मों में काम न करने की शर्त मान ली और अपने फ़िल्मी कैरियर को अलविदा कह दिया.

Sikandar_Khan
01-10-2011, 10:57 PM
अब इस सूत्र में रणधीर कपूर और बबिता की जोड़ी के बारे में विवरण देने वाली हूँ..

जी जरूर ...........
हमे इन्तेजार है बेबो के पापा मम्मी के बारे मे जानकरी का |

MissK
01-10-2011, 11:00 PM
६ नम्बर १९७१ को हुयी उनकी शादी का एक चित्र यहाँ पेश है...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12245&stc=1&d=1317491914

MissK
01-10-2011, 11:02 PM
शादी के बाद अपने अपने माता-पिता के साथ बबिता और रणधीर कपूर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12246&stc=1&d=1317492086

MissK
01-10-2011, 11:04 PM
इस शादी से दोनों को दो बेटियां "करिश्मा" और "करीना" हुयी.

परन्तु उनके संबंधों में जल्द ही दरार पड़ने लगी. माना जाता है कि इसके पीछे मूल कारण बबिता के मन में कपूर परिवार की परंपरा का पालन करते हुए अपने कैरियर को अचानक बीच में समाप्त कर देने की वजह से उत्पन्न हुयी असंतुष्टि थी. खास कर तब जब रणधीर कपूर खुद भी अपने कैरियर में कुछ खास सफलता नहीं प्राप्त कर पाए और उन्हें शराब की लत भी लगती जा रही थी.

MissK
01-10-2011, 11:05 PM
विवाह के लगभग १० वर्षों के बाद अचानक बबिता ने अपनी दो बेटियों के साथ कपूर
परिवार का घर छोड़ देने का फैसला किया और अलग रहने लगीं..

माना जाता है कि अपना कैरियर के अचानक ख़त्म हो जाने से नाराज होने की वजह से ही उन्होंने अपनी बेटियों को कपूर खानदान की परम्पराओं के विपरीत, फिल्मों में
उतारने का निर्णय किया था. इस वजह से भी रणधीर कपूर और बबिता के बीच दूरियां बढ़ी.

MissK
01-10-2011, 11:07 PM
वैसे रणधीर और बबिता ने कभी एक-दूसरे से तलाक नहीं लिया और कुछ वर्षों पहले ऐसी खबर आई थी कि अलग होने के २० वर्षों बाद बबिता ने रणधीर कपूर के साथ एक बार फिर से रहने का फैसला किया है. हालाँकि इस बार भी दोनों की नहीं बनी और अब वे फिर अलग-अलग ही रह रहे हैं.

MissK
01-10-2011, 11:13 PM
साथ में की गयी फिल्में....


कल आज और कल (१९७१)

जीत (१९७२)

MissK
01-10-2011, 11:17 PM
रणधीर कपूर और बबिता के दांपत्य काल की कुछ तस्वीरें...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12248&stc=1&d=1317492906
एक समारोह में अमिताभ बच्चन व एक अन्य कलाकार डेविड के साथ ये जोड़ी...

MissK
01-10-2011, 11:19 PM
८० के दशक में अपनी बेटियों करिश्मा और करीना कपूर के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12249&stc=1&d=1317492906

MissK
01-10-2011, 11:20 PM
बाद के दिनों की एक तस्वीर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12250&stc=1&d=1317492906

MissK
01-10-2011, 11:22 PM
फिल्म कल आज और कल का एक प्रसिद्ध गीत जिसे बबिता और रणधीर कपूर पर फिल्माया गया था....

han4FdTe_9I

MissK
01-10-2011, 11:25 PM
जी जरूर ...........
हमे इन्तेजार है बेबो के पापा मम्मी के बारे मे जानकरी का |

हाँ सिकंदर जी ये बेबो के मम्मी पापा के बारे में ही जानकारी थी. मना रही हूँ कि जल्दी ही बेबो उर्फ़ करिश्मा भी सैफ से शादी कर लें फिर अपने सूत्र में उन्हें भी जगह दे सकूंगी!! :giggle:

naman.a
01-10-2011, 11:31 PM
हाँ सिकंदर जी ये बेबो के मम्मी पापा के बारे में ही जानकारी थी. मना रही हूँ कि जल्दी ही बेबो उर्फ़ करिश्मा भी सैफ से शादी कर लें फिर अपने सूत्र में उन्हें भी जगह दे सकूंगी!! :giggle:

करिश्मा नही करीना (बेबो) । करिश्मा (लोलो) की तो हो चुकी ।

बाकि सुत्र बहुत ही उम्दा है । आपको हार्दिक आभार ।

Sikandar_Khan
01-10-2011, 11:37 PM
हाँ सिकंदर जी ये बेबो के मम्मी पापा के बारे में ही जानकारी थी. मना रही हूँ कि जल्दी ही बेबो उर्फ़ करिश्मा भी सैफ से शादी कर लें फिर अपने सूत्र में उन्हें भी जगह दे सकूंगी!! :giggle:
ये गजब मत करिएगा मोहतरमा वर्ना बेबो उर्फ करीना मेरे मत्थे जाएगी |:giggle::giggle:

Sikandar_Khan
01-10-2011, 11:43 PM
साथ में की गयी फिल्में....

छोटी बहू (१९७१)

गोपी (१९७३)

सगीना (१९७४)

बैराग (१९७६)

दुनिया (१९८४)

ये दोनो फिल्मेँ मैने काफी पहले देखी थीँ गोपी फिल्म मे दीलीप साहब ने एक देहाती कैरेक्टर का रोल प्ले किया था

Sikandar_Khan
01-10-2011, 11:49 PM
बबिता जी की फिल्म "लैला मजनूं" मैने देखी थी जिसमे उन्होने काफी बढ़ियां आदाकारी की थी ये फिल्म भी अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी जिसने कामयाबी के परचम लहराए थे

MissK
01-10-2011, 11:51 PM
करिश्मा नही करीना (बेबो) । करिश्मा (लोलो) की तो हो चुकी ।

बाकि सुत्र बहुत ही उम्दा है । आपको हार्दिक आभार ।

उफ़ :doh: धन्यवाद नमन जी मेरी गलती सुधारने के लिए.सूत्र पर अपनी राय रखने के लिए आपका भी बहुत बहुत आभार :)

MissK
01-10-2011, 11:55 PM
ये दोनो फिल्मेँ मैने काफी पहले देखी थीँ गोपी फिल्म मे दीलीप साहब ने एक देहाती कैरेक्टर का रोल प्ले किया था

मैंने भी इसे काफी छोटी उम्र में देखा था पर ठीक से याद नहीं अक्सर मैं इसे राम और श्याम फिल्म से कन्फ्यूज कर बैठती हूँ. ;)

बबिता जी की फिल्म "लैला मजनूं" मैने देखी थी जिसमे उन्होने काफी बढ़ियां आदाकारी की थी ये फिल्म भी अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी जिसने कामयाबी के परचम लहराए थे

इस फिल्म के बारे में तो मुझे नहीं मालूम था. क्या आपको याद है इसके नायक कौन थे?

MissK
01-10-2011, 11:56 PM
वैसे बबिता की अपने चचेरे ससुर यानि की शशि कपूर के साथ की गयी फिल्म हसीना मान जाएगी मुझे सबसे अच्छी लगती है और दस लाख भी एक अच्छी फिल्म थी.

Sikandar_Khan
02-10-2011, 12:02 AM
इस फिल्म के बारे में तो मुझे नहीं मालूम था. क्या आपको याद है इसके नायक कौन थे?
इस फिल्म मे लैला का किरदार बबीता जी ने निभाया था और मजनूं का किरदार ऋषी कपूर जी ने निभाया था |
इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे ..........
खासकर ये गाना हुश्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को...........

naman.a
02-10-2011, 12:08 AM
मैंने भी इसे काफी छोटी उम्र में देखा था पर ठीक से याद नहीं अक्सर मैं इसे राम और श्याम फिल्म से कन्फ्यूज कर बैठती हूँ. ;)



गोपी फ़िल्म का ही एक चर्चित गाना (भजन) "रामचन्द्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आयेगा" । जो आज भी बहुत जगह सुनाई देता है ।

MissK
02-10-2011, 12:09 AM
इस फिल्म मे लैला का किरदार बबीता जी ने निभाया था और मजनूं का किरदार ऋषी कपूर जी ने निभाया था |
इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे ..........
खासकर ये गाना हुश्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को...........

ओह, ओके सिकंदर जी!! आपने मेरे दुसरे सूत्र में कहा था आपको सब लड़कियां एक जैसी दिखती हैं... लीजिये फिर वही बात हुयी.. ;) उस फिल्म में बबिता नहीं बल्कि रंजीता थी!:laughing:

MissK
02-10-2011, 12:21 AM
गोपी फ़िल्म का ही एक चर्चित गाना (भजन) "रामचन्द्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आयेगा" । जो आज भी बहुत जगह सुनाई देता है ।

हाँ ये भजन तो मैंने भी सुना है..:)

MissK
02-10-2011, 12:21 AM
सिकंदर जी के लिए रंजीता की एक तस्वीर....

http://img1.gomolo.in/images/people/P_11508.jpg

Sikandar_Khan
02-10-2011, 12:25 AM
ओह, ओके सिकंदर जी!! आपने मेरे दुसरे सूत्र में कहा था आपको सब लड़कियां एक जैसी दिखती हैं... लीजिये फिर वही बात हुयी.. ;) उस फिल्म में बबिता नहीं बल्कि रंजीता थी!:laughing:

ये बिल्कुल सही याद दिलाया आपने अब मै क्या करूँ इस बीमारी का ?
ये तो अच्छा हुआ वर्ना मै तो कुर्बान फिल्म लिखने जा रहा था जिसमे बबिता जी ने सैफ अली खान के अपोजिट रोल निभाया था |

Sikandar_Khan
02-10-2011, 12:26 AM
सिकंदर जी के लिए रंजीता की एक तस्वीर....

http://img1.gomolo.in/images/people/p_11508.jpg

ये तो मुझे सलमान की मम्मी हेलन दिख रही हैँ |

MissK
02-10-2011, 12:33 AM
ये बिल्कुल सही याद दिलाया आपने अब मै क्या करूँ इस बीमारी का ?
ये तो अच्छा हुआ वर्ना मै तो कुर्बान फिल्म लिखने जा रहा था जिसमे बबिता जी ने सैफ अली खान के अपोजिट रोल निभाया था |

:hi::hi: :giggle:

ये तो मुझे सलमान की मम्मी हेलन दिख रही हैँ |

:tomato::tomato:

malethia
05-10-2011, 01:07 PM
बबिता जी की फिल्म "लैला मजनूं" मैने देखी थी जिसमे उन्होने काफी बढ़ियां आदाकारी की थी ये फिल्म भी अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म थी जिसने कामयाबी के परचम लहराए थे
जहां तक मुझे ज्ञात है फिल्म "लैला मजनू "में शायद रंजीता थी,
मित्र यदि आप ये सब जान बुझकर गलत लिख रहे है तो मेरे हिसाब से सूत्र का मज़ा किरकिरा हो जाएगा !

malethia
05-10-2011, 01:12 PM
मैंने भी इसे काफी छोटी उम्र में देखा था पर ठीक से याद नहीं अक्सर मैं इसे राम और श्याम फिल्म से कन्फ्यूज कर बैठती हूँ. ;)



इस फिल्म के बारे में तो मुझे नहीं मालूम था. क्या आपको याद है इसके नायक कौन थे?
फिल्म लैला मजनू में मुख्य भूमिका ऋषि कपूर ने निभाई थी !
जहां तक मुझे ध्यान आ रहा है ऋषि कपूर के साथ कई नई अभिनेत्रियों को लौंच किया गया था ,जिसमें रंजीता,जया प्रदा ,पूनम ढिल्लो आदि प्रमुख है !

bhavna singh
05-10-2011, 04:53 PM
फिल्म लैला मजनू में मुख्य भूमिका ऋषि कपूर ने निभाई थी !
जहां तक मुझे ध्यान आ रहा है ऋषि कपूर के साथ कई नई अभिनेत्रियों को लौंच किया गया था ,जिसमें रंजीता,जया प्रदा ,पूनम ढिल्लो आदि प्रमुख है !
मैंने इस दोनों कलाकारों की एक फिल्म देखी थी जिसमे ऋषि कपूर ढपली बजाते हैं और जया पर्दा जी नृत्य करती हैं उस फिल्म का नाम मुझे ज्ञात नहीं है /

Sikandar_Khan
05-10-2011, 06:08 PM
जहां तक मुझे ज्ञात है फिल्म "लैला मजनू "में शायद रंजीता थी,
मित्र यदि आप ये सब जान बुझकर गलत लिख रहे है तो मेरे हिसाब से सूत्र का मज़ा किरकिरा हो जाएगा !
तारा बाबू मै जान बूझकर नहीं लिख रहा हूँ ये महिलाओं को पहचानने में मै धोखा खा जाता हूँ |

malethia
05-10-2011, 06:09 PM
मैंने इस दोनों कलाकारों की एक फिल्म देखी थी जिसमे ऋषि कपूर ढपली बजाते हैं और जया पर्दा जी नृत्य करती हैं उस फिल्म का नाम मुझे ज्ञात नहीं है /

जी उस फिल्म का नाम सरगम है ,ये जया प्रदा की पहली फिल्म थी,
इस फिल्म में जया प्रदा गूंगी होती है !

malethia
05-10-2011, 06:12 PM
मैंने इस दोनों कलाकारों की एक फिल्म देखी थी जिसमे ऋषि कपूर ढपली बजाते हैं और जया पर्दा जी नृत्य करती हैं उस फिल्म का नाम मुझे ज्ञात नहीं है /

लीजिये भावना जी प्रस्तुत है उसी फिल्म का एक सुपर हिट गीत

q3ne_dkaHbk

bhavna singh
05-10-2011, 06:21 PM
लीजिये भावना जी प्रस्तुत है उसी फिल्म का एक सुपर हिट गीत

q3ne_dkaHbk:bravo::bravo:


जी उस फिल्म का नाम सरगम है ,ये जया प्रदा की पहली फिल्म थी,
इस फिल्म में जया प्रदा गूंगी होती है !:thanks::thanks:

जी हार्दिक धन्यवाद
अब मुझे याद आया ढपली वाले ढपली बजा मै नाचू तू नाचा .........

MissK
05-10-2011, 08:52 PM
फिल्म लैला मजनू में मुख्य भूमिका ऋषि कपूर ने निभाई थी !
जहां तक मुझे ध्यान आ रहा है ऋषि कपूर के साथ कई नई अभिनेत्रियों को लौंच किया गया था ,जिसमें रंजीता,जया प्रदा ,पूनम ढिल्लो आदि प्रमुख है !

जी हाँ मलेठिया जी इस फिल्म के कलाकार ऋषि कपूर और रंजीता कौर ही थे. ऋषि कपूर के साथ लॉन्च की गयी अभिनेत्रियों में डिम्पल कपाडिया भी एक हैं.
जी उस फिल्म का नाम सरगम है ,ये जया प्रदा की पहली फिल्म थी,
इस फिल्म में जया प्रदा गूंगी होती है !

यह भी एक बेहतरीन फिल्म थी.

bhavna singh
05-10-2011, 09:14 PM
जी हाँ मलेठिया जी इस फिल्म के कलाकार ऋषि कपूर और रंजीता कौर ही थे. ऋषि कपूर के साथ लॉन्च की गयी अभिनेत्रियों में डिम्पल कपाडिया भी एक हैं.


.

उस फिल्म का नाम bobby था .........!

MissK
05-10-2011, 09:27 PM
उस फिल्म का नाम bobby था .........!

हाँ भावना जी. और जहाँ तक याद आ रहा है इस फिल्म के समय उनकी उम्र मुश्किल से १५/१६ ही थी...

Teach Guru
06-10-2011, 02:02 PM
बहुत ही बढ़िया जानकारी..............

naman.a
06-10-2011, 03:44 PM
हाँ भावना जी. और जहाँ तक याद आ रहा है इस फिल्म के समय उनकी उम्र मुश्किल से १५/१६ ही थी...

Bobby फ़िल्म का गाना "हम तुम एक कमरे मे बन्द हो और चाबी खो जाये" वाला गाना बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था जो आज भी सदाबहार गानो मे आता है ।

bhavna singh
06-10-2011, 04:02 PM
Bobby फ़िल्म का गाना "हम तुम एक कमरे मे बन्द हो और चाबी खो जाये" वाला गाना बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था जो आज भी सदाबहार गानो मे आता है ।

ये रहा bobby फिल्म का वो गीत ...................
tBJj-3sgcd0

MissK
07-10-2011, 11:46 PM
बहुत ही बढ़िया जानकारी..............

धन्यवाद :)

Bobby फ़िल्म का गाना "हम तुम एक कमरे मे बन्द हो और चाबी खो जाये" वाला गाना बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था जो आज भी सदाबहार गानो मे आता है ।

हाँ नमन जी ये तो एक बहुत ही हिट गाना है!!

ये रहा bobby फिल्म का वो गीत ...................
tBJj-3sgcd0

शेयर करने के लिए धन्यवाद भावना जी :) :cheers: वैसे इस गाने का लोकेशन कश्मीर के पहलगाम में है वहाँ पिछले साल गयी थी परन्तु इस डाकबंगले में जाने का प्रोग्राम नहीं बन पाया.:( वहाँ के लोकल इसे "बॉबी हॉउस" कहते हैं.

bhavna singh
07-10-2011, 11:57 PM
शेयर करने के लिए धन्यवाद भावना जी :) :cheers: वैसे इस गाने का लोकेशन कश्मीर के पहलगाम में है वहाँ पिछले साल गयी थी परन्तु इस डाकबंगले में जाने का प्रोग्राम नहीं बन पाया.:( वहाँ के लोकल इसे "बॉबी हॉउस" कहते हैं.

ये भी मेरे लिए एक नयी जानकारी है .......काम्या जी !

malethia
08-10-2011, 06:26 PM
बाद के दिनों की एक तस्वीर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12250&stc=1&d=1317492906

बहुत ही उम्दा जानकारी बबिता जी और रणधीर कपूर के बारे में,
काम्या जी एक बार फिर से सूत्र को गति देते हुए अन्य कलाकारों के में भी जानकारियाँ प्रदान करें.......

MissK
10-10-2011, 03:51 PM
अब बात डिम्पल की हो ही रही है तो अब सूत्र में अगली जोड़ी के रूप में उनके और राजेश खन्ना के बारे में जानकारी देती हूँ.

MissK
10-10-2011, 03:54 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12381&stc=1&d=1318244010


हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले राजेश खन्ना का असली नाम जतीन खन्ना था. सन १९७३ में जब राजेश खन्ना ने डिम्पल कपाडिया से शादी की उस समय वो अपने कैरियर की ऊँचाईयाँ छू रहे थे वही डिम्पल कपाडिया ने बॉबी फिल्म से एक पहचान हासिल की थी. दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर था. इस विवाह के वक्त डिम्पल महज १६ साल की एक किशोरी थी वही राजेश खन्ना की उम्र तकरीबन ३० की थी.

MissK
10-10-2011, 03:56 PM
राजेश खन्ना के विवाह प्रस्ताव से डिम्पल बहुत ही अभिभूत हुयी थीं क्यूंकि उस समय राजेश खन्ना एक बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता और लाखों दिलों की धडकन हुआ करते थे. उन्होंने इस विवाह के लिए झटपट हाँ कर दी थी. उसी वर्ष डिम्पल की पहली फिल्म बॉबी ने भी जबरदस्त सफलता प्राप्त की थी और इसलिए यह शादी अपने वक्त की एक हाई-प्रोफाइल शादी मानी जाती है. शादी के तुरंत बाद डिम्पल कपाडिया ने फिल्मों से सन्यास ले लिया और गृहिणी बनने का निर्णय लिया.

MissK
10-10-2011, 03:58 PM
पेश है दोनों के विवाह की कुछ तस्वीरें....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12382&stc=1&d=1318244296

MissK
10-10-2011, 04:01 PM
विवाह में उपस्थित मेहमानों में राज कपूर, दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ विवाहित जोड़ा....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12383&stc=1&d=1318244296

MissK
10-10-2011, 04:03 PM
स्वागत समारोह में स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ डिम्पल कपाडिया और राजेश खन्ना.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12384&stc=1&d=1318244552

MissK
10-10-2011, 04:04 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12385&stc=1&d=1318244552

MissK
10-10-2011, 04:05 PM
हालाँकि राजेश खन्ना और डिम्पल कपाडिया की शादी ज्यादा वक्त नहीं चल पायी. और माना जाता है की अपनी शादी के १०/११ वर्षों के दौरान दोनों के सम्बंध काफी तनावपूर्ण रहे. कुछ लोगों का मानना था कि राजेश खन्ना एक बहुत ही रुढिवादी प्रकृति के इंसान थे और वे नहीं चाहते थे कि डिम्पल कपाडिया फिर से फिल्मों में आयें. वही ऐसा भी कहा जाता है कि वो अपने पहले प्यार (टीवी अभिनेत्री, अंजू महेन्द्रू) को कभी भूल नहीं पाए. कई साक्षात्कारों में डिम्पल कपाडिया ने उन्हें एक "मूडी' व्यक्ति के रूप में याद किया है और उनके अनुसार उन्हें इस विवाह के दौरान सबसे ज्यादा इस बात की शिकायत थी कि राजेश खन्ना उन पर पूरा ध्यान नहीं देते थे और वे उपेक्षित महसूस किया करती थीं.

MissK
10-10-2011, 04:08 PM
खैर इस शादी से राजेश खन्ना और डिम्पल कपाडिया की दो संताने हुयीं, ट्विंकल और रिंकी खन्ना. इन दोनों ने भी हिंदी फिल्म जगत में हाथ आजमाए थे.
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12386&stc=1&d=1318244839
७० के दशक की एक फ़िल्मी पत्रिका में राजेश खन्ना का परिवार

MissK
10-10-2011, 04:10 PM
अभी भी राजेश खन्ना और डिम्पल के बीच तलाक की कानूनी करवाई नहीं हुयी है परन्तु दोनों अलग-अलग रहते हैं. दोनों को आज भी कुछेक सार्वजनिक समारोह में एक साथ उपस्थित देखा जा सकता है और डिम्पल ने कई बार उनके लिए चुनावों में प्रचार भी किया है.

MissK
10-10-2011, 04:11 PM
साथ में की गयी फिल्में...

जय शिव शंकर (1990)

MissK
10-10-2011, 04:15 PM
७० के दशक में एक फिल्म समारोह में डिम्पल और राजेश खन्ना अरुणा इरानी के साथ.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12387&stc=1&d=1318245269

vijayverma
10-10-2011, 04:19 PM
missk ji,
bahut khubsurat sutr bnaaya hai aapne,
bilkul nyee jaankaariyon se bhrpoor ...........

MissK
10-10-2011, 04:21 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12388&stc=1&d=1318245398

MissK
10-10-2011, 04:26 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12389&stc=1&d=1318245398एक सार्वजानिक समारोह में अपनी पुत्री ट्विंकल खन्ना के साथ डिम्पल कपाडिया और राजेश खन्ना...

MissK
10-10-2011, 04:37 PM
missk ji,
bahut khubsurat sutr bnaaya hai aapne,
bilkul nyee jaankaariyon se bhrpoor ...........

आपका धन्यवाद, विजय जी :) :)

sagar -
10-10-2011, 05:29 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12381&stc=1&d=1318244010


हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले राजेश खन्ना का असली नाम जतीन खन्ना था. सन १९७३ में जब राजेश खन्ना ने डिम्पल कपाडिया से शादी की उस समय वो अपने कैरियर की ऊँचाईयाँ छू रहे थे वही डिम्पल कपाडिया ने बॉबी फिल्म से एक पहचान हासिल की थी. दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर था. इस विवाह के वक्त डिम्पल महज १६ साल की एक किशोरी थी वही राजेश खन्ना की उम्र तकरीबन ३० की थी.



असली नाम की जानकरी मुझे आज आपके द्वारा मिली हे :bravo::bravo:

MissK
12-10-2011, 01:02 AM
अब ऐसी जोड़ियों में अगला नम्बर है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का...

MissK
12-10-2011, 01:06 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12425&stc=1&d=1318363476

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी के बीच रोमांस की शुरुआत ७० के दशक के प्रारंभिक वर्षों में हुयी थी. उनकी पहली मुलाकात पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में , जहाँ जया भादुड़ी एक लोकप्रिय छात्रा थीं, उस वक्त हुयी थी जब एक दिन अमिताभ बच्चन फिल्म निर्माता के. आसिफ के साथ वहाँ आये थे. जया बच्चन के अनुसार अमिताभ दिखने में कुछ खास नहीं थे,और काफी दुबले थे पर जो बात उन्हें भीड़ से अलग करती थी वो थी उनकी प्रभावशाली आँखें.

MissK
12-10-2011, 01:13 AM
जल्द ही जया भादुड़ी को गुड्डी फिल्म में काम करने का मौका मिला और वे मुंबई चली गयीं. इस फिल्म के सेट पर भी अमिताभ बच्चन,और जया भादुड़ी की अक्सर मुलाकातें होती रहती थी. जया भादुड़ी की इस फिल्म को काफ़ी सफलता मिली और वे एक स्टार बन गयी. हालाँकि उस वक्त तक अमिताभ एक संघर्षरत अभिनेता ही थे. दोनों को कभी-कभार ही डेट पर जाने का मौका मिलता था क्यूंकि ज्यादातर वक्त दोनों लोगों से घिरे रहते थे. फिर अमिताभ और जया को एक साथ फिल्म जंजीर में काम करने का मौका मिला. दोनों ने फैसला किया था कि अगर यह फिल्म हिट रही तो दोनों लन्दन घूमने जायेंगे. सन १९७३ की मई में ज़ंजीर आयी और जबरदस्त हिट साबित हुयी. लन्दन घूमने वाली बात पर उनके परिवारों को आपत्ति थी क्यूंकि उन्हें ये मंजूर नहीं था कि अमिताभ और जया बिना विवाह किये एक साथ बाहर जाएँ. इसलिए उन्होंने उन दोनों की तुरंत शादी का फैसला किया.

MissK
12-10-2011, 01:19 AM
चूँकि अब अमिताभ बच्चन एक सुपरस्टार बन चुके थे और दिन-प्रतिदिन उनके घर के बाहर प्रशंसकों की लाइन लंबी होती जा रही थी, उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि विवाह की बात सब को पता चले इसलिए उन्होंने गुपचुप दोनों की शादी करवाने का निर्णय लिया और उसी वर्ष ३ जून को दोनों की शादी का दिन तय किया गया. जया भादुड़ी के परिवार ने यह शादी अपने बंगले से न कर के एक मित्र के बंगले से करने का फैसला किया. बच्चन परिवार की ओर से कुछ गिने-चुने लोगों को ही निमंत्रण दिया गया. जब पड़ोसियों ने उनसे अमिताभ के घर के बाहर बत्तियों की सजावट के बारे में पूछा तो उनलोगों ने बहाना बनाया कि अगले दिन अमिताभ बच्चन की एक फिल्म की शूटिंग होने वाली है. इसके बाद कुल मिला के करीब एक दर्जन से कुछ ज्यादा बारातियों के साथ तीन कारों में सवार हो के अमिताभ बच्चन की बारात मालाबार हिल्स स्थित उस बंगले पर पहुंची. और इस प्रकार ३ जून १९७३ को दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.

MissK
12-10-2011, 01:22 AM
इस विवाह की कुछ तस्वीरें...


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12426&stc=1&d=1318364505

MissK
12-10-2011, 01:23 AM
http://4.bp.blogspot.com/_sTH3ed0AEZE/Sa9nDC221vI/AAAAAAAAAAc/ePHAcVq_f9o/s400/amitabh-jaya-wedding-001.jpg

MissK
12-10-2011, 01:27 AM
स्वागत समारोह में हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ अमिताभ और जया.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12427&stc=1&d=1318364700

MissK
12-10-2011, 01:28 AM
यूँ तो दोनों की शादी फिल्म जगत में एक आदर्श के रूप में देखी जाती है परन्तु इस विवाह सम्बन्ध में भी १९७०/८० के दशक के दौरान हलचल आई थी जब उस समय की पत्रिकाओं में अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के बीच के बढते हुए रिश्तों को लेकर "गॉसिप" छपने लगे. हालाँकि यह अफेयर ज्यादा दिनों नहीं चला और अमिताभ और जया बच्चन की शादी सलामत रही.

MissK
12-10-2011, 01:33 AM
विवाहोपरांत जया बच्चन ने कुछ वर्षों तक फिल्मों में काम जारी रखा वहीँ अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में देकर कामयाबी और लोकप्रियता के नए मुकाम हासिल किये और सदी के महानतम अभिनेताओं में अपना स्थान बनाया.

MissK
12-10-2011, 01:34 AM
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को दो संताने, अभिषेक और श्वेता, हुयीं. उनकी पुत्री ने अपने आप को फिल्मों से दूर ही रखा वही उनके बेटे अभिषेक बच्चन, अभी के समय में एक जाने पहचाने लोकप्रिय अभिनेता हैं.

आज दोनों की शादी को ३८ वर्ष पूरे हो गए हैं और यह जोड़ी भी बॉलीवुड की रील लाईफ की रियल लाईफ जोड़ियों में एक आदर्श जोड़ी के रूप में जानी जाती है.

MissK
12-10-2011, 01:38 AM
पेश है इनकी कुछ पारिवारिक तस्वीरें.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12428&stc=1&d=1318365506

MissK
12-10-2011, 01:39 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12429&stc=1&d=1318365506

MissK
12-10-2011, 01:42 AM
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने बेटे-बेटी व बहू के साथ.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12430&stc=1&d=1318365506

MissK
12-10-2011, 01:43 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12431&stc=1&d=1318365777

MissK
12-10-2011, 01:45 AM
साथ में की गयी फिल्में...

गुड्डी (१९७१)

बंशी बिरजू (१९७२)

एक नजर (१९७२)

ज़ंजीर (१९७३)

अभिमान (१९७३)

चुपके चुपके (१९७५)

मिली (१९७५)

शोले (१९७५)

सिलसिला (१९८१)

कभी खुशी कभी गम (२००१)

MissK
12-10-2011, 01:54 AM
एक नजर फिल्म का एक गाना......

7DE0uzWZeXc

Sikandar_Khan
12-10-2011, 06:51 AM
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने बेटे-बेटी व बहू के साथ.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12430&stc=1&d=1318365506


काम्या जी
इस जोड़ी को "रील लाईफ की रियल लाईफ" एक सफल जोड़ी भी कह सकते हैँ |

MissK
13-10-2011, 10:50 PM
काम्या जी
इस जोड़ी को "रील लाईफ की रियल लाईफ" एक सफल जोड़ी भी कह सकते हैँ |

बिलकुल अगर इसे बॉलीवुड की सफलतम जोड़ी भी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी :)

MissK
17-10-2011, 12:43 AM
अब सूत्र में अगला नंबर किशोर कुमार की दो शादियों, क्रमशः अभिनेत्रियों योगिता बाली व लीना चंदावरकर से, का है.

MissK
17-10-2011, 12:46 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12596&stc=1&d=1318794298

MissK
17-10-2011, 12:47 AM
किशोर कुमार और योगिता बाली ने सन १९७६ में शादी का फैसला किया था. उस समय योगिता बाली के अन्य कई फ़िल्मी अभिनेताओं से अफेयर के किस्से मशहूर थे. दोनों ही अपने बीच के बढते हुए रिश्तों को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं करते थे. और एक दिन अचानक शादी करके उन्होंने उस समय काफी लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया था खासकर इसलिए क्यूंकि योगिता बाली एक उभरती हुयी अभिनेत्री थी वही किशोर कुमार की उम्र उनसे काफ़ी अधिक थी और वह पहले भी दो बार शादी कर चुके थे.

MissK
17-10-2011, 12:50 AM
उस समय की एक पत्रिका में छपी इस विवाह की एक तस्वीर...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12597&stc=1&d=1318794592

MissK
17-10-2011, 12:53 AM
इस विवाह के बारे में लोगों ने कहा की ये ज्यादा दिनों नहीं चलने वाली. और फिर ऐसा ही हुआ. उनके रिश्तों में तल्खियां विवाह के मुश्किल से एक साल के बाद आने लगी. उस समय की फ़िल्मी पत्रिकाओं के अनुसार योगिता बाली ने फिल्म उद्योग में ऊपर पहुँचने के लिए किशोर कुमार से शादी की थी वही किशोर कुमार को इस शादी से इसलिए दिक्कत थी कि योगिता बाली की माँ और भाई शादी के तुरंत बाद उन दोनों के साथ ही रहने लगे थे और उनकी जीवन-शैली में इस वजह से परेशानियां आ रही थीं.

MissK
17-10-2011, 12:54 AM
शादी के एक साल और कुछ महीनों बाद, उसी समय के एक अन्य अभिनेता से योगिता बाली के बढते संबंधों को लेकर चर्चाएँ होने लगीं. आखिरकार सन १९७८ में आखिरकार योगिता बाली ने किशोर कुमार से तलाक लेने का फैसला किया और इस तरह से उनके रिश्तों पर यहीं विराम लग गया. इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं हुयी.

MissK
17-10-2011, 12:56 AM
साथ में की गयीं फिल्में...

शाबाश डैडी (१९७९)

MissK
17-10-2011, 12:59 AM
शाबाश डैडी फिल्म का एक गीत, फिल्म में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने बतौर नायक काम किया था...

cv9G3NegarY&feature=related

MissK
17-10-2011, 01:11 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12600&stc=1&d=1318795814http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12601&stc=1&d=1318795814

किशोर कुमार और लीना चंदावरकर की पहली बार सन १९७९ में जब मुलाकात हुयी उस वक्त दोनों ही अपनी-अपनी निजी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. किशोर कुमार का हाल ही में अपनी पत्नी योगिता बाली से तलाक हुआ था और लीना चंदावरकर अपने पति की एक दुर्घटना में हुयी असमय मृत्यु से सामंजस्य बैठा रही थी.

MissK
17-10-2011, 01:13 AM
उस वक़्त किशोर कुमार हिंदी फिल्म उद्योग में एक गायक के रूप में अपनी साख बना चुके थे और अपने कैरियर की ऊंचाइयों पे थे जबकि लीना चंदावरकर फिल्मो से सन्यास ले चुकी थीं. उनके बीच उम्र में बीस साल का अंतर था. दोनों ही की निजी जिंदगी त्रासदियों से गुजरी थी और इसी एक बात ने दोनों को एक दूसरे के नजदीक लाने का काम किया. उन्होंने ने कुछ ही महीनो में एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया परन्तु दोनों के ही परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. उस वक़्त लीना चंदावरकर की उम्र २९ थी वही किशोर कुमार ४९ साल के थे. लीना चंदावरकर के घरवालों को इतनी अधिक उम्र के व्यक्ति, जिसका एक जवान बेटा(अमित कुमार) भी था, से उनकी शादी पर आपत्ति थी. परन्तु दोनों ने अपने परिवार वालों की परवाह न करते हुए, मार्च १९७९ में विवाह कर लिया.

MissK
17-10-2011, 01:15 AM
इस विवाह के बाद वे किशोर कुमार के प्रोडक्शन की एक दो फिल्मो में नजर आई परन्तु लीना चंदावरकर ने फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा पूरी तरह प्रवेश नहीं किया और उन्होंने अपना बाकी जीवन एक सामान्य बंगाली गृहिणी की तरह गुजारा. तीन शादियों के बाद अंततः इस विवाह से किशोर कुमार को अपने निजी जीवन में एक स्थिरता मिली . इस विवाह से दोनों को एक संतान, सुमित कुमार, हुयी.

MissK
17-10-2011, 01:17 AM
दोनों के वैवाहिक जीवन की कुछ तस्वीरें.......

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12602&stc=1&d=1318796230

MissK
17-10-2011, 01:18 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12603&stc=1&d=1318796230

MissK
17-10-2011, 01:22 AM
एक तस्वीर में दोनों अन्य फ़िल्मी कलाकारों (दारा सिंह, अमिताभ बच्चन) के साथ.....http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12604&stc=1&d=1318796230

MissK
17-10-2011, 01:23 AM
हालाँकि इन दोनों की वैवाहिक खुशिया ज्यादा वर्षों तक नहीं चल पाई क्यूंकि विवाह के करीब सात-आठ ही वर्षों बाद सन १९८७ में किशोर कुमार की आकस्मिक मृत्यु हो गयी.

अब लीना चंदावरकर, अपने पुत्रों अमित कुमार और सुमित कुमार के साथ मुंबई में रहती है.

MissK
17-10-2011, 01:29 AM
दोनों की साथ में एक भी फिल्म नहीं है पर उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म "ममता की छाँव" में लीना चंदावरकर ने जरुर काम किया था पेश है उस फिल्म के एक गीत का यू ट्यूब वीडियो. बोल शायद लीना चंदावरकर ने खुद लिखे हैं...

26_n8s1mmyY

naman.a
17-10-2011, 07:52 PM
यानी कुल मिला कर किशोर कुमार ने ४ शादीया की थी

MissK
17-10-2011, 10:06 PM
यानी कुल मिला कर किशोर कुमार ने ४ शादीया की थी

हाँ नमन जी, किशोर कुमार ने अपने जीवन में कुल मिला कर चार शादियाँ की थीं..

Sikandar_Khan
17-10-2011, 10:28 PM
हाँ नमन जी, किशोर कुमार ने अपने जीवन में कुल मिला कर चार शादियाँ की थीं..
काफी हिम्मत वाले इंसान थे ,एसी शक्सियत को मेरा सलाम |

malethia
18-10-2011, 11:01 AM
काफी हिम्मत वाले इंसान थे ,एसी शक्सियत को मेरा सलाम |
सच में किशोर कुमार एक ऐसी हिम्मती शक्सियत थे ,जिन्होंने कभी भी अपने काम से भी प्यार नहीं किया,उन्हें अपनी जिन्दगी में कभी भी मुंबई शहर पसंद नहीं आया,वो हमेश खंडवा(पैतृक गावं) जाने के बारे में हो सोचते रहते थे,उनकी चार शादी के बाद भी उनका वैवाहिक जीवन सुखद नहीं कहा जा सकता !प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी जैसी शक्सियत से भी इनको दो दो हाथ होना पड़ा !
देखा जाए तो वे जितने खुशमिजाज़ दिखाई देते थे ,रियल लाइफ में उतने खुश थे नहीं !इन सबके बावजूद भी वे एक सफल गायक,निर्माता ,निर्देशक आदि सभी कुछ थे ...........

malethia
18-10-2011, 11:04 AM
शादी के एक साल और कुछ महीनों बाद, उसी समय के एक अन्य अभिनेता से योगिता बाली के बढते संबंधों को लेकर चर्चाएँ होने लगीं. आखिरकार सन १९७८ में आखिरकार योगिता बाली ने किशोर कुमार से तलाक लेने का फैसला किया और इस तरह से उनके रिश्तों पर यहीं विराम लग गया. इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं हुयी.

योगिता बाली ने किशोर कुमार से अलग होकर अभिनेता मिट्ठुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी !

MissK
18-10-2011, 09:16 PM
योगिता बाली ने किशोर कुमार से अलग होकर अभिनेता मिट्ठुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी !

जी हाँ मलेठिया जी. अगली जोड़ी के रूप में मैं उनका ही विवरण देने जा रही थी. :)

Dark Saint Alaick
21-10-2011, 08:57 PM
आपने श्रेष्ठ और प्रामाणिक जानकारियां जुटाई हैं इस सूत्र में ! अभी तो बहुत सारी जोड़ियां शेष हैं, अतः सूत्र को गतिमान रखें ! धन्यवाद !

MissK
21-10-2011, 09:22 PM
आपने श्रेष्ठ और प्रामाणिक जानकारियां जुटाई हैं इस सूत्र में ! अभी तो बहुत सारी जोड़ियां शेष हैं, अतः सूत्र को गतिमान रखें ! धन्यवाद !

जी हाँ अभी तो कई सारी जोडियाँ बाकी है इस सूत्र में शामिल करने के लिए...परन्तु आजकल निजी व्यस्तता कुछ बढ़ गयी है इसलिए इन्टरनेट पर फुर्सत से बैठने का मौका नहीं मिल पाता.:tomato: जो लोग मेरे इस सूत्र पर नजर रखते हैं उनसे अपनी धीमी गति के लिए क्षमा मांगना चाहूंगी जल्द ही सूत्र को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करुँगी.

malethia
23-10-2011, 05:37 PM
जी हाँ अभी तो कई सारी जोडियाँ बाकी है इस सूत्र में शामिल करने के लिए...परन्तु आजकल निजी व्यस्तता कुछ बढ़ गयी है इसलिए इन्टरनेट पर फुर्सत से बैठने का मौका नहीं मिल पाता.:tomato: जो लोग मेरे इस सूत्र पर नजर रखते हैं उनसे अपनी धीमी गति के लिए क्षमा मांगना चाहूंगी जल्द ही सूत्र को दोबारा पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करुँगी.
काम्य जी ,मुझे तो इंतजार रहता है आपकी नई जोड़ियों का............

MissK
23-10-2011, 09:16 PM
जी हाँ मलेठिया जी. अगली जोड़ी के रूप में मैं उनका ही विवरण देने जा रही थी. :)

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की जोड़ी के बारे में जानकारी देने से पहले मैं कुछ अन्य जोड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रही हूँ जिन्होंने इनसे पहले के वर्षों में शादी की थी.

MissK
23-10-2011, 09:29 PM
आइये अब एक अन्य फ़िल्मी जोड़ी के बारे में इस सूत्र में जानकारी दी जाये. यह है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की. यह जोड़ी अपने समय में किशोरों के मध्य बहुत प्रसिद्ध थी और उनका "आईकन" हुआ करती थी.

MissK
23-10-2011, 09:32 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12920&stc=1&d=1319387480
ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बीच जान पहचान, उनकी साथ में की गयी पहली फिल्म "खेल खेल में" के दौरान हुयी थी. उन दिनों बॉबी फिल्म की सफलता के बाद ऋषि कपूर एक जाने-माने अभिनेता के रूप में स्थापित हो चुके थे और नीतू सिंह बाल कलाकार के रूप में प्रसिद्धी प्राप्त कर चुकने के बाद, फिल्म अभिनेत्री के रूप में किस्मत आजमा रही थीं. दोनों की उम्र उस समय क्रमशः २३ और १७ साल की थी. इस फिल्म के हिट होने के बाद दोनों ने बाद में कभी-कभी, रफूचक्कर, अमर अकबर एंथोनी जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में साथ काम किये जिनकी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध और परवान चढ़े.

MissK
23-10-2011, 09:34 PM
दोनों ने अपने संबंधों को कभी भी मीडिया से छुपाने की कोशिश नहीं की और उस समय की पत्र-पत्रिकाओं में इस जोड़ी के किस्से भरे रहते थे. हालाँकि अपने इस रिश्ते को कानूनी जामा पहनाने को लेकर ऋषि कपूर गंभीर नजर नहीं आते थे. लोगों के अनुसार इसके पीछे दो कारण थे, पहला कारण ये की इतनी कम उम्र में वे विवाह-बंधन में बंध कर वैवाहिक जिम्मेदारियां नहीं उठाना चाहते थे. दूसरा कारण यह था कि नीतू सिंह की माँ, राजी सिंह और ऋषि कपूर में बिलकुल नहीं बनती थी. कई बार जब ऋषि कपूर नीतू सिंह से मिलने उनके घर जाते थे तो वे राजी सिंह का अभिवादन तक नहीं करते थे और सीधे नीतू सिंह के कमरे में चले जाते थे.

MissK
23-10-2011, 09:35 PM
कई वर्षों के तक चले इस अफेयर के बाद, आखिरकार इस मामले में कपूर परिवार को ही हस्तक्षेप करना पड़ा. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की मंगनी के पीछे भी एक मनोरंजक कहानी थी. एक बार ऋषि कपूर की बड़ी बहन के घर एक रिश्तेदार की शादी में पूरा कपूर परिवार उपस्थित था और शादी में नीतू सिंह को भी निमंत्रण दिया गया था. उस समय कपूर परिवार ने फैसला किया कि दोनों कि सगाई की घोषणा के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. ऋषि कपूर के बड़े भाई रंधीर कपूर ने ऋषि कपूर को एक तरफ ले जा कर उनसे कुछ सवाल पूछे ,

MissK
23-10-2011, 09:36 PM
"क्या तुम चाहते हो तुम्हारी शादी हो और बच्चे हों?"
ऋषि कपूर ने जवाब दिया हाँ.
"क्या तुम नीतू से प्यार करते हो?",
ऋषि कपूर का फिर जवाब हाँ में था.
"क्या तुम किसी और से शादी करोगे?"
ऋषि कपूर ने कहा नहीं,
"तो फिर तुम्हे क्या दिक्कत है?"
ऋषि कपूर ने बोला, कुछ भी नहीं.

इसके बाद रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर का हाथ पकड़ा और बाहर आ कर नीतू सिंह और ऋषि कपूर की सगाई की घोषणा कर दी. नीतू सिंह की माँ को उसी दिन शाम की फ्लाईट से दिल्ली बुलवाया गया और फिर आनन्-फानन में दोनों की सगाई १३ अप्रैल १९७९ को हो गयी.

MissK
23-10-2011, 09:39 PM
कहा जाता है कि ऋषि कपूर चाहते थे कि नीतू सिंह भी कपूर परिवार की परंपरा का पालन करे और शादी के बाद फिल्मो में काम छोड़ दें. वैसे नीतू सिंह ने हमेशा ये कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी फिल्म जगत छोड़ा और ऋषि कपूर ने कभी उनपर इसके लिए दबाव नहीं बनाया.

उस समय की पत्रिकाओं के अनुसार ऋषि कपूर ने नीतू सिंह को एक महीने का समय अपनी सभी शूटिंग्स को पूरा करने के लिए दिया था जिसके दौरान नीतू सिंह ने अपनी बची हुयी सारी शूटिंग पूरी भी कर ली.

MissK
23-10-2011, 09:45 PM
अंततः २२ जनवरी १९८० का दिन दोनों की शादी के लिए निश्चित हुआ. यह शादी उस समय काफी चर्चित और भव्य रही थी जिसमें सिने जगत के सभी बड़े-छोटे सितारों को निमंत्रित किया गया था. इसी शादी में पहली बार नरगिस और सुनील दत्त भी राज कपूर द्वारा आयोजित किसी समारोह में शामिल हुए थे. मेहंदी, संगीत, डांडिया रास इत्यादि मिला कर पूरा आयोजन करीब बीस दिनों तक काफी धूम-धाम के साथ मनाया गया. और इस तरह ये जोड़ा आपस में विवाह बंधन में बंध गया. इस शादी के बारे में एक और मनोरंजक घटना ये थी कि शादी के दौरान दुल्हे और दुल्हन दोनों ही मूर्छित हो गए थे. जहाँ नीतू सिंह अत्यधिक भारी लहंगे की वजह से बेहोश हुयी वही ऋषि कपूर घोड़े पर चढ़ते हुए अत्यधिक भीड़-भाड़ की वजह से बेहोश हो गए थे..

MissK
23-10-2011, 09:53 PM
प्रस्तुत हैं नीतू सिंह और ऋषि कपूर की कुछ तस्वीरें...



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12941&stc=1&d=1319388770

MissK
23-10-2011, 09:55 PM
इनके विवाह की कुछ तस्वीरें....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12947&stc=1&d=1319388910

MissK
23-10-2011, 09:59 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12953&stc=1&d=1319389124

MissK
23-10-2011, 10:03 PM
धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा की बधाई स्वीकार करते हुए ऋषि कपूर और नीतू सिंह.....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12954&stc=1&d=1319389340

MissK
23-10-2011, 10:04 PM
नीतू सिंह ने विवाह के बाद २१ वर्ष की उम्र में ही फिल्मों से सन्यास ले लिया वही ऋषि कपूर ने अपना काम जारी रखा और आने वाले दशकों में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया.

दोनों का वैवाहिक जीवन काफी सुखद कहा जा सकता है क्यूंकि ये विवादों से मुक्त रहा है. हालाँकि ९० के दशक के आखिर में ऐसी बातें उठी थी कि ऋषि कपूर शराब पीने की गंभीर लत से गुजर रहे है और उन्होंने नीतू सिंह पर कई बार हाथ भी उठाया था. परन्तु इन अपवाहों में कुछ खास सच्चाई नहीं थी.

MissK
23-10-2011, 10:06 PM
एक पुरानी तस्वीर में अपने परिवार के साथ नीतू सिंह और ऋषि कपूर...

http://1.bp.blogspot.com/_xFP6s39OUYY/TTkmfrdRkZI/AAAAAAAAoSs/7YlNCsL40Nw/s1600/kapur_family3.jpg






विवाह से दोनों को दो संताने हुयी. उनकी पुत्री रिद्धिमा ने फिल्म जगत में अपने पांव नहीं रखे. वही पुत्र रणबीर कपूर आजकल के सुप्रसिद्ध सुपरस्टार हैं.

MissK
23-10-2011, 10:10 PM
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की अपने बच्चों (रणबीर कपूर और रिद्धिमा) के साथ की कुछ तस्वीरें...



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12974&stc=1&d=1319389816

MissK
23-10-2011, 10:11 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12975&stc=1&d=1319389904

MissK
23-10-2011, 10:16 PM
साथ में की गयी फिल्में....

ज़हरीला इंसान (१९७४)

खेल खेल में (१९७५)

जिंदा दिल (१९७५)

रफूचक्कर (१९७५)

कभी-कभी (१९७६)

दूसरा आदमी (१९७७)

अनजाने में (१९७८)

दुनिया मेरी जेब में (१९७९)

अमर अकबर एंथोनी (१९७९)

धन दौलत (१९८०)

लव आज कल (२००९)

दो दूनी चार (२०१०)

Sikandar_Khan
23-10-2011, 10:20 PM
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की अपने बच्चों (रणबीर कपूर और रिद्धिमा) के साथ की कुछ तस्वीरें...



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=12974&stc=1&d=1319389816

:bravo::bravo:
इस सूत्र की जितनी तारीफ की जाए कम होगी
हे देवी आपके फिल्मी ज्ञान के आगे मै नमस्तक हूँ |

MissK
23-10-2011, 10:21 PM
बॉलीवुड की यह जोड़ी मेरी सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन/ऑफस्क्रीन जोड़ी है. इसलिए इस सूत्र में उन पर फिल्माए गए अपने पसंदीदा तीन-चार गानों की लिंक दे रही हूँ ;)

XeKU6gAqF70

MissK
23-10-2011, 10:25 PM
roBMrLBKOQ0

MissK
23-10-2011, 10:27 PM
sg_uQvuKb9Q

MissK
23-10-2011, 10:28 PM
egtDpw5r3f8

MissK
23-10-2011, 10:32 PM
:bravo::bravo:
इस सूत्र की जितनी तारीफ की जाए कम होगी
हे देवी आपके फिल्मी ज्ञान के आगे मै नमस्तक हूँ |


सूत्र पर लगातार दृष्टि रखने के लिए आपका धन्यवाद सिकंदर जी! :thanks:

MissK
24-10-2011, 11:21 PM
अब इस सूत्र में अगली जोड़ी है "हेमा मालिनी " और "धर्मेन्द्र" की.

Sikandar_Khan
24-10-2011, 11:24 PM
अब इस सूत्र में अगली जोड़ी है "हेमा मालिनी " और "धर्मेन्द्र" की.

हमे इंतेजार है इस खून पीने वाले व्यक्ति के बारे मे जानने का |
हा हा हा.......

MissK
24-10-2011, 11:25 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13036&stc=1&d=1319480595

हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की जोड़ी को बॉलीवुड में एक "गोल्डेन कपल" के रूप में जाना जाता है. हेमा मालिनी, जिन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहा जाता है, और बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र ने जब विवाह का फैसला किया था उस वक्त दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत मशहूर थी और दोनों के रोमांस को लेकर काफी चर्चाएं फिल्म जगत में चला करती थी.

MissK
24-10-2011, 11:28 PM
दोनों ने साथ में कई फिल्में पहले भी की थीं पर जहाँ तक जानकारी है दोनों के प्रेम की शुरुआत शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान हुयी थी और बाद में भी दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया. हेमा मालिनी उन दिनों लाखों दिलों की चहेती थीं और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े-बड़े स्टार भी उनके जादू से बच नहीं पाए थे. कहा जाता है कि उस समय के दो अन्य फिल्म अभिनेता, जीतेंद्र और संजीव कुमार, उनके दीवाने थे और उन्होंने उनके सामने विवाह का भी प्रस्ताव रखा था, जिसमें हेमा मालिनी ने कोई रूचि नहीं दिखाई. बाद में वो धर्मेन्द्र से मिली और उनकी तरफ आकर्षित हुयी. धर्मेन्द्र भी हेमा मालिनी की तरफ उतने ही आकर्षित थे.

MissK
24-10-2011, 11:31 PM
फिल्म शोले के सेट पर दोनों कलाकार एक साथ, (साथ में अमिताभ बच्चन)..

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13037&stc=1&d=1319481002

MissK
24-10-2011, 11:33 PM
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की एक अन्य सुपर हिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सेट पर निर्देशक से सीन समझते हुए फिल्म के कलाकार....

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13038&stc=1&d=1319481002

MissK
24-10-2011, 11:36 PM
हालाँकि दोनों के विवाह की राह में कुछ अडचनें थी. दोनों बिलकुल ही अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते थे. एक ओर हेमा मालिनी दक्षिण भारतीय थी तो दूसरी ओर धर्मेन्द्र पंजाबी. इसके अलावा धर्मेन्द्र पहले से ही प्रकाश कौर नामक एक महिला से विवाहित थे और उनके चार संतानें थी. हेमा मालिनी के माता-पिता भी इस अफेयर से खुश नहीं थे और खासकर उनके पिता तो बिलकुल भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी धर्मेन्द्र से शादी करें. उन रुकावटों के बावजूद दोनों ने अपने रिश्तों से कदम पीछे नहीं खींचे. आखिरकार सन १९८० में अपने पिता की मृत्यु के बाद ही हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र से विवाह के लिए हाँ की.

MissK
24-10-2011, 11:38 PM
एक दुर्लभ चित्र में हेमा मालिनी अपने माता-पिता के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13039&stc=1&d=1319481447

MissK
24-10-2011, 11:41 PM
लेकिन अभी भी धर्मेन्द्र का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था और दरअसल प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से इनकार भी कर दिया था.काफी सोच-विचार के बाद धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन करने का फैसला किया और क्रमशः दिलावर खान और आयशा बी के नाम से इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया. इसके पश्चात बिना किसी शोर-शराबे के २ मई १९८० को, एक निजी समारोह में दोनों ने एक दुसरे से विवाह कर लिया और कुछ हफ्ते बाद अपने विवाह की खबर सार्वजानिक कर दी. विवाह की खबर से धर्मेन्द्र की पहली पत्नी और बच्चे खुश नहीं थे वही, हेमा मालिनी की आत्मकथा के अनुसार, उनकी माँ उस समय भी उनके संबंधो से बिलकुल खुश नहीं थी.

MissK
24-10-2011, 11:45 PM
इस विवाह की एक तस्वीर. जिसमें हम देख सकते हैं कि शादी ठेठ दक्षिण भारतीय ढंग से की गयी थी...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13040&stc=1&d=1319481881

MissK
24-10-2011, 11:48 PM
बाद में भी धर्मेन्द्र अधिकारिक तौर पर अपनी पहली पत्नी से अलग नहीं हुए और उन्होंने अपने दोनों ही संबंधो को बनाये रखा.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13041&stc=1&d=1319481957धर्मेन्द्र के पहले परिवार की तस्वीर (पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी और बॉबी देओल)

MissK
24-10-2011, 11:50 PM
विवाह के बाद, हेमा मालिनी ने फिल्मो में अपनी सक्रियता बरकरार रखी और आने वाले वर्षों में अपने पति के साथ-साथ कई अन्य अभिनेताओं के साथ भी काम किया.

इस शादी से दोनों को दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हुयीं. धर्मेन्द्र अपनी पुत्रियों के बॉलीवुड में आने के खिलाफ थे परन्तु हेमा मालिनी के आग्रह पर उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री ईशा देओल को फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने की इजाज़त दी.

MissK
24-10-2011, 11:52 PM
इस तस्वीर में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी अपनी बेटियों के साथ...

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13042&stc=1&d=1319482272

MissK
24-10-2011, 11:54 PM
आज दोनों एक सफल वैवाहिक सम्बन्ध का उदाहरण पेश करते हुए अपने विवाह की ३१वीं सालगिरह बना चुके हैं. ये जोड़ा अभी भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में टॉप पर है और इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोग आज भी नहीं भूले है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13043&stc=1&d=1319482440

MissK
24-10-2011, 11:56 PM
साथ में की गयी फिल्में....

शराफत (१९७०)

तुम हसीं मैं जंवा (१९७०)

नया ज़माना (१९७१)

राजा जानी (१९७२)

सीता और गीता (१९७२)

जुगुनू (१९७३)

दोस्त (१९७४)

पत्थर और पायल (१९७४)

शोले (१९७५)

प्रतिज्ञा (१९७५)

कहते हैं मुझको राजा (१९७५)

चरस (१९७६)

माँ (१९७६)

टिंकू (१९७७)

ड्रीम गर्ल (१९७७)

MissK
25-10-2011, 12:00 AM
चाचा-भतीजा (१९७७)

किनारा (१९७७)

दिल्लगी (१९७८)

आज़ाद (१९७८)

दिल का हीरा (१९७९)

द बर्निंग ट्रेन (१९८०)

अलीबाबा और ४० चोर (१९८०)

दो दिशाएं (१९८२)

भागवत (१९८२)

सम्राट (१९८२)

राजपूत (१९८२)

आस-पास (१९८२)

रज़िया सुलतान (१९८३)

राज तिलक (१९८४)

जान हथेली पे (१९८७)

टेल मी ओ खुदा (२०११)

MissK
25-10-2011, 12:04 AM
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया एक सुपरिचित गाना......

xTkgNQ58A8c&feature=related

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 01:55 AM
अपने इस सूत्र में आप पूरी तरह सारगर्भित और सम्पूर्ण जानकारी देती हैं ! इसीलिए फोरम के मेरे पसंदीदा सूत्रों में आपका यह सूत्र शीर्ष पर है ! आशा करता हूं कि आपका यह सूत्र दीर्घजीवी होगा और हमें नित नई सूचनाएं इसी तरह देता रहेगा ! आभार !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 07:45 AM
इस असीम फिल्मी ज्ञान से परिचय कराने हेतु धन्यवाद :thanks::thanks:
इतना ज्ञान तो हम सारी फिल्मे देखकर भी नही पा सकते थे |

malethia
25-10-2011, 12:44 PM
हमे इंतेजार है इस खून पीने वाले व्यक्ति के बारे मे जानने का |
हा हा हा.......
सिकंदर भाई ,ये सिर्फ कुत्तों का खून पीता है .............:giggle::giggle:

malethia
25-10-2011, 12:51 PM
नीतू सिंह ने विवाह के बाद २१ वर्ष की उम्र में ही फिल्मों से सन्यास ले लिया वही ऋषि कपूर ने अपना काम जारी रखा और आने वाले दशकों में बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया.

दोनों का वैवाहिक जीवन काफी सुखद कहा जा सकता है क्यूंकि ये विवादों से मुक्त रहा है. हालाँकि ९० के दशक के आखिर में ऐसी बातें उठी थी कि ऋषि कपूर शराब पीने की गंभीर लत से गुजर रहे है और उन्होंने नीतू सिंह पर कई बार हाथ भी उठाया था. परन्तु इन अपवाहों में कुछ खास सच्चाई नहीं थी.

मैंने कहीं पढ़ा है की नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह है !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 01:10 PM
सिकंदर भाई ,ये सिर्फ कुत्तों का खून पीता है .............:giggle::giggle:

कुत्तोँ से इनका छत्तिस का आंकडा रहता है
इंसानोँ का पीता तो आदमखोर पिशाच कहलाता |

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 01:14 PM
सिर्फ कहता है, पीते तो मैंने आज तक नहीं देखा ! :giggle:

Sikandar_Khan
25-10-2011, 01:19 PM
सिर्फ कहता है, पीते तो मैंने आज तक नहीं देखा ! :giggle:

देखा तो आज तक मैने भी नही है शायद पर्दे के पीछे पीते होँगे |

Dark Saint Alaick
25-10-2011, 01:25 PM
मैंने कहीं पढ़ा है की नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह है !


मित्र ! नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह ही है ! इसीलिए बेबी सोनिया नाम से उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कुछ फ़िल्में की थीं !

Sikandar_Khan
25-10-2011, 01:27 PM
मित्र ! नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह ही है ! इसीलिए बेबी सोनिया नाम से उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कुछ फ़िल्में की थीं !
:thanks::thanks:
एक और नई जानकारी से परिचय कराने हेतु हार्दिक धन्यवाद |