PDA

View Full Version : क्रिकेट के स्टाइल आइकन का निधन


aksh
23-09-2011, 12:16 AM
क्रिकेट के जांबाज युग के प्रणेता और भारत के सफलतम कप्तान जिन्होंने भारत को विदेशी धरती पर अपने आक्रामक तेवरों की बदौलत पहली जीत दिलवाई, आज नहीं रहे....आज टाइगर पटौदी ने एक महीने बीमार रहने के बाद दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

उन्हें भारतीय क्रिकेट में आक्रामक रुख के साथ कप्तानी करने के साथ एक जुझारूपन टीम में लाने वाले कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जाना जाएगा...

उनके जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने एक स्टाइलिश चेहरे को खो दिया है...जो अपने बिंदास अन्दाज के लिए जाने जाते रहे हैं...

मैं फोरम परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि देता हूँ..

abhisays
23-09-2011, 12:18 AM
भगवान् उनको आत्मा को शांति दे. भारतीय क्रिकेट नवाब पटौदी को उनके शानदार खेल और व्यक्तिव्य के लिए हमेशा याद रखेगा.

bhavna singh
23-09-2011, 12:25 AM
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन हो गया है/ उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था/ वह 71 साल के थे/

bhavna singh
23-09-2011, 12:26 AM
1941 में भोपाल में जन्मे पटौदी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे / हालत नाजुक होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था/ उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था/ गुरुवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली /

भारत के लिए 46 टेस्ट खेल चुके पटौदी सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे/ पटौदी ने 34.91 की औसत से 2793 रन बनाए/ उन्हें ' टाइगर पटौदी ' के नाम से भी जाना जाता था/

पटौदी भारत के सबसे कम उम्र के कप्तान भी थे/ देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। एक कार एक्सिडेंट में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई थी/

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से उनकी शादी हुई थी/ बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान उनके बेटे और सोहा अली खान उनकी बेटी हैं/

bhavna singh
23-09-2011, 12:27 AM
सचिन तेंडुलकर ने उनके निधन पर कहा कि हमने क्रिकेट के एक हीरो को खो दिया है/ क्रिकेट जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है / उन्होंने कहा कि मुझे पटौदी से एक-दो अवसरों पर मिलने का मौका मिला था /

bhavna singh
23-09-2011, 12:32 AM
मेरी ओर से नवाब पाटोदी साहब को श्रधांजलि /

malethia
23-09-2011, 12:33 AM
बहुत ही दुःख की बात है की क्रिकेट जगत की एक महान हस्ती आज हमारे बिच नहीं रही,
भगान उनकी आत्मा को शांति दे,व परिवार को दुःख सहने की असीम शक्ति .........

khalid
23-09-2011, 06:22 AM
बहुत ही दुःख की बात है की क्रिकेट जगत की एक महान हस्ती आज हमारे बिच नहीं रही,
भगान उनकी आत्मा को शांति दे,व परिवार को दुःख सहने की असीम शक्ति .........

मौत से किस की यारी हैँ
आज उन की कल हमारी बारी हैँ
उपर वाला उन की आत्ममा को शान्ति दे और उस के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे आमिन

sagar -
23-09-2011, 06:43 AM
मौत से किस की यारी हैँ
आज उन की कल हमारी बारी हैँ
उपर वाला उन की आत्ममा को शान्ति दे और उस के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे आमिन
क्रिकेट जगत में उनकी कमी हमेशा खलेगी :bang-head:

YUVRAJ
29-09-2011, 12:21 PM
हमारी भी श्रद्धांजलि …नवाब साहब के लिये …क्रिकेट के जांबाज युग के प्रणेता और भारत के सफलतम कप्तान जिन्होंने भारत को विदेशी धरती पर अपने आक्रामक तेवरों की बदौलत पहली जीत दिलवाई, आज नहीं रहे....आज टाइगर पटौदी ने एक महीने बीमार रहने के बाद दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

उन्हें भारतीय क्रिकेट में आक्रामक रुख के साथ कप्तानी करने के साथ एक जुझारूपन टीम में लाने वाले कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जाना जाएगा...

उनके जाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने एक स्टाइलिश चेहरे को खो दिया है...जो अपने बिंदास अन्दाज के लिए जाने जाते रहे हैं...

मैं फोरम परिवार की ओर से उनको श्रद्धांजलि देता हूँ..