PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 [105] 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:06 PM
औरंगजेब पर आधारित नाटक रद्द
अब पाक रंगमंच समूह के नाटक का होगा मंचन

नई दिल्ली। दारा शिकोह पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन के आयोजकों की ‘आपत्तियों’ के कारण मुगल बादशाह औरंगजेब पर आधारित एक नाटक के मंचन को यहां रद्द कर दिया गया और अब इसकी जगह पाकिस्तान रंगमंच समूह के नाटक का मंचन किया जाएगा। नयी दिल्ली रंगमंच कार्यशाला के निर्देशक केएस राजेंद्रन ने कहा, ‘नाटक ‘औरंगजेब’ को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया क्योंकि मेजबान संस्था के कुछ प्रतिनिधियों को इसके मंचन पर आपत्ति है।’ इस नाटक का मंचन अंजुमन तरक्की ए उर्दू (हिन्द) द्वारा कल से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में होना था। राजेंद्रन ने कहा कि उन्हें अंजुमन के महासचिव अथर फारूकी का एक ईमेल मिला जिसमें नाटक रद्द किये जाने की जानकारी दी गई। ईमेल के जरिये सूचना दी गई कि नाटक ‘औरंगजेब’ की मेजबानी नहीं की जाएगी क्योंकि अंजुमन के कुछ प्रतिनिधियों ने हाल में आईआईसी में इसका मंचन देखा था और नाटक तथा वर्तमान सम्मेलन में इसकी उपयोगिता पर कुछ आपत्ति जाहिर की। अंजुमन तरक्की ए उर्दू (हिन्द) की वर्ष 1903 में अलीगढ में उर्दू भाषा और साहित्य को बढावा देने के लिए स्थापना की गई थी। संगठन के मीडिया समन्वयक जावेद रहमानी ने कहा कि कुछ आंतरिक कारण थे जिससे इस नाटक को रद्द किया गया। रहमानी ने कहा कि अब ‘औरंगजेब’ के स्थान पर पाकिस्तान के अजोका रंगमंच समूह के दारा शिकोह पर आधारित नाटक ‘दारा’ का मंचन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:08 PM
इनकमिंग कॉल्स पर रोमिंग शुल्क नहीं लेगी वीडियोकान

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज ने आज कहा कि उसके उपभोक्ताओं से इनकमिंग काल्स पर रोमिंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा। वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज के सीईओ अरविंद बाली ने कहा, ‘हम ‘एक राष्ट्र-मुफ्त रोमिंग’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं ... हमारे उपभोक्ताओं को वीडियोकान नेटवर्क पर रोमिंग के दौरान नि:शुल्क इनकमिंग काल्स की सुविधा मिलेगी।’ वीडियोकान चार सर्किलों - पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात - में परिचालन करती है, जबकि इसके पास सात सर्किलों में परिचालन का लाइसेंस है। कंपनी बाकी सर्किलों - बिहार, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं उत्तर प्रदेश पश्चिम में परिचालन शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे रही है।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:08 PM
यूट्यूब के ग्राहकों की संख्या एक अरब से अधिक पहुंची

लास एंजिलिस। दुनिया के सबसे बड़े वीडियो..शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब ने आज कहा कि हर महीने उसकी वेबसाइट पर जाने वाले लोगों की संख्या एक अरब से अधिक हो गई है और इंटरनेट पर हर दो में से एक व्यक्ति गूगल की इस वेबसाइट पर क्लिक करता है। यूट्यूब की टीम ने एक ब्लॉग पर कहा, ‘अगर यूट्यूब एक देश होता हो हम चीन और भारत के दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होते। इंटरनेट पर जाने वाले हर दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति यूट्यूब पर जाता है।’

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:10 PM
‘और आज सात बरस का हुआ ट्विटर’

नई दिल्ली। अमेरिका बराक ओबामा, ओप्रा विन्फ्रे, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, ‘दबंग’, सलमान खान समेत दुनियाभर के 20 करोड़ लोगों के लिये अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट आज सात बरस की हो गई । ट्विटर के संपादकीय निदेशक कैरेन विकरे ने आज अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि ट्विटर की रंगीन दुनिया की रचना करने वाले अमेरिकी वेब डेवलपर जैक डोर्से ने आज ही के दिन वर्ष 2006 में पहला ट्वीट किया था जिसकी याद में इस दिन ट्विटर का जन्मदिन मनाया जाता है । विकरे ने कहा, ‘तब से लेकर अब तक हमने ट्विटर की असाधारण प्रगति देखी है । हम इस बात से बेहद प्रसन्न हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने ट्विटर को अपना बनाया । आज हमारे 20 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं और प्रतिदिन 40 करोड़ ट्वीट किये जा रहे हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘ट्विटर के इसी तेजी से बढने का सपना वर्ष 2006 में इसके संस्थापकों जैक, इव विलियम्स और बिज स्टोन ने देखा था । जैसे हम आगे बढे हैं उससे ट्विटर दुनिया का ‘वैश्विक कस्बाई चौक’ बन गया है । यह एक ऐसा सार्वजनिक स्थान बन गया है जहां ताजा समाचारो को सुना जा सकता है, विचारों का आदान प्रदान किया जा सकता है और एक क्लिक से लोगो से तत्काल संपर्क किया जा सकता है ।’ विकरे ने कहा कि इस वैश्विक कस्बाई चौक का विस्तार अंतरिक्ष तक हो गया है । अंतरिक्ष यात्री कमांडर क्रिस हैडफिल्ड और कैप्टन किर्क वहां से ट्वीट कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर की नामचीन हस्तियां, सरकारें, कंपनियां, वैश्विक संगठन माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर मौजूद हैं और जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। यही नहीं ट्विटर आज खबरो का एक बड़ा स्रोत बन गया है। अरब जगत में आई बदलाव की बयार और भारत में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान ट्विटर का जमकर इस्तेमाल किया गया।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:27 PM
सीबीआई ने स्टालिन के आवास पर छापा मारा
विवादा खड़ा हुआ, प्रधानमंत्री खिन्न

चेन्नई/नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के समर्थन वापस लेने के दो दिन बाद ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज द्रमुक नेता एम के स्टालिन के आवास पर छापा मारा जिससे विवाद खड़ा हो गया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक ने इस कार्रवाई के समय को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया। नाराज द्रमुक ने कहा कि चेन्नई में पार्टी प्रमुख करूणानिधि के बेटे के आवास पर सीबीआई के छापे को राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, जबकि केंद्र ने तलाशी को नामंजूर करते हुए कहा कि उसे इस घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। छापे को लेकर आलोचनाओं से घिरी सीबीआई ने सफाई दी कि यह कार्रवाई ‘पूरी तरह से’ प्रक्रिया के अनुसार ही की गई है और इसके पीछे किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाने का मकसद नहीं था। केंद्र की नाराजगी प्रकट करते हुए सिंह ने कहा, ‘हम सभी इस घटनाक्रम से खिन्न हैं। सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। हम ब्यौरे का पता लगाएंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। छापे का समय काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’
महंगी कारों के आयात पर कथित कर अपवंचन के मामले में चेन्नई में स्टालिन के घर सहित तमिलनाडु में 19 जगहों पर छापे मारे गए । वित्त मंत्री पी. चिदंबरम उन मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने सीबीआई छापे शुरू होने से महज कुछ घंटे के अंदर इसे खारिज किया । दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि पूरी राजनीतिक परिस्थति की जानकारी रखने वाले किसी व्यक्ति ने यह शरारत की है। अट्ठासी वर्षीय करूणानिधि के राजनीतिक उत्तराधिकारी समझे जाने वाले 60 वर्षीय स्टालिन ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया। लेकिन जब द्रमुक सुप्रीमो करूणानिधि से पूछा गया कि क्या सीबीआई छापा राजनीतिक बदले की कार्रवाई है जैसा कि स्टालिन ने बताया है, उन्होंने कहा, ‘सामान्यत: द्रमुक राजनीतिक बदले की कार्रवाई का शिकार रहा है । यह ऐसा कृत्य हो भी सकता है और नहीं भी।’ हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि उन्हें लगता है कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार की जानकारी के बगैर की गयी जैसा कि केंद्रीय मंत्रियों ने दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘यदि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि छापा उनकी जानकारी के बगैर मारा गया तो मैं यह नहीं कह सकता कि मैं विश्वास नहीं कर सकता।’ मंगलवार को संप्रग से समर्थन वापस लेने वाले द्रमुक ने कल अपने मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा लिए थे।
नई दिल्ली में सीबीआई ने बयान जारी कर सफाई दी कि कल ही दर्ज मामले में तलाशी क्यों की गयी। उसने बयान में कहा, ‘सीबीआई यह स्पष्ट करना चाहती है कि यह अभियान पूरी तरह से प्रक्रिया के तहत ही किया गया और इसका मकसद किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाना नहीं था।’ चिदंबरम ने नयी दिल्ली में कहा, ‘मैं सीबीआई की कार्रवाई को पूरी तरह खारिज करता हूं । जो भी कारण रहा हो, मुझे डर है, इससे गलतफहमी पैदा होगी । मैंने प्रभारी मंत्री को अपनी राय से अवगत करा दिया है।’ प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी सीबीआई के प्रभारी मंत्री हैं । संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘मैं स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई को पुरजोर तरीके से खारिज करता हूं।’ भाजपा ने कहा कि सीबाआई की छापेमारी खुद को बचाए रखने के लिए संप्रग सरकार द्वारा सत्ता के ‘घोर’ दुरुपयोग का उदाहरण है और इससे साबित होता है कि सरकार सत्तारूढ गठबंधन से बाहर जा रहे दलों की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है । भाजपा सांसद एम वेंकैया नायडू ने संसद में आरोप लगाया कि जिस दल ने संप्रग से समर्थन वापस ले लिया, सीबीआई ने उस पर छापा मारा , इसका मतलब है कि सरकार सीबीआई को नियंत्रित करती है। सीबीआई ने कहा कि शिकायत के अनुसार तमिलनाडु में 33 वाहन आयात किए गए जिनमें से कुछ वाहनों को आयात करके बेच दिया गया जो आयात प्रावधानों का उल्लंघन है। इससे राजकोष को 48 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस संबंध में एक आयातक और डीआरआई के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसने कथित रूप से कुछ निश्चित लोगों के परिसरों में वाहनों की पहचान करने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं थी। बयान में कहा गया कि इस मामले में आज 18 स्थानों पर छापे मारे गए और 17 आयातित कारों की पहचान करके उन्हें जब्त कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:28 PM
सीबीआई अपना काम कर रही थी तो छापे क्यों रूकवाए : जेटली

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने द्रमुक नेता एम के स्टालिन के यहां सीबीआई के छापों की कार्रवाई बंद होने पर केन्द्र की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किया कि यदि सीबीआई ‘सिर्फ’ अपना काम कर रही थी तो छापे रूकवाने की क्या आवश्यकता थी । सिंह ने छापों के समय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज ही कहा कि सरकार ने सीबीआई को ऐसा करने का आदेश नहीं दिया था । जेटली ने कहा, ‘यदि सरकार ने छापे रूकवाये हैं तो यह सीबीआई के कार्य में हस्तक्षेप है । यदि सरकार वास्तव में हस्तक्षेप कर रही है तो वह इन आरोपों के लिए जवाबदेह है कि सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा है ।’ उन्होंने कहा, ‘सीबीआई यदि कानून के मुताबिक कार्य कर रही है तो सरकार को हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है । यदि प्रधानमंत्री के बयान को माना जाए तो यह सीबीआई द्वारा तलाशी की सामान्य घटना थी । सरकार को इसे रोकने का कोई अधिकार नहीं है ।’ विपक्ष ने सरकार की निन्दा करते हुए कहा कि वह राजनीतिक बैर निकाल रही है क्योंकि छापे उस समय डाले गये, जब द्रमुक ने संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया । भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ये छापे साबित करते हैं कि सरकार सीबीआई का दुरूपयोग करती है । सरकार सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है । उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को संसद में उठाएगी ।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:29 PM
तब साइलेंट थे, अब वाइलेंट क्यों हैं : वेंकैया

नई दिल्ली। भाजपा ने आज संप्रग सरकार और उससे अलग हुए द्रमुक से सवाल किया कि जब लिट्टे से युद्ध के नाम पर श्रीलंका में तमिलों पर हमले हो रहे थे तब उसे रोकने के लिए उन्होंने क्या किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘जब श्रीलंका की सेना हिंसक थी, आप (सरकार) चुप्पी साधे हुए थे। अब वे चुप्पी साधे हैं तो आप ‘हिंसक’ क्यों हैं।’ उन्होंने कहा, जब लिट्टे के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया, द्रमुक सरकार में शामिल थी। उस समय सरकार और द्रमुक ने श्रीलंका में निहत्थे तमिलों की रक्षा के लिए कुछ क्यों नहीं किया। सरकार और द्रमुक से उन्होंने इस बात का जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका सरकार के प्रति अमेरिका प्रायोजित प्रस्ताव को लेकर सरकार और द्रमुक के बीच नाराजगी का कोई अर्थ नहीं है। सैंतालीस देशों की सदस्यता वाली इस परिषद मे प्रस्ताव पर आज हुए मतदान में भारत सहित 25 देशों ने पक्ष में मतदान किया। पाकिस्तान सहित 13 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया और आठ देश अनुपस्थित रहे। इस प्रस्ताव में भारत की ओर से संशोधन पेश करने की मांग को सरकार द्वारा नहीं माने जाने पर द्रमुक सरकार से अलग हो गया है ।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:30 PM
स्टालिन के यहां छापे पर माकपा ने केन्द्र की निन्दा की

नई दिल्ली। माकपा ने आज कहा कि द्रमुक नेता एम के स्टालिन के आवास पर छापे की कार्रवाई पार्टी द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापस लिये जाने के 24 घंटे के भीतर की गयी और संप्रग को समर्थन कर रही पार्टियों के लिए यह स्पष्ट संकेत है । माकपा नेता सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक के समर्थन वापसी के 24 घंटे के भीतर छापे मारे गये इसलिए सीबीआई को ‘कांग्रेस ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन’ ही कहा जा सकता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस घटना से पल्ला झाड लिया । जब सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री को ही नहीं पता कि उनकी सरकार क्या कर रही है तो यह काफी दु:खद बात है । येचुरी ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को भी नहीं पता है कि छापे का आदेश किसने दिया । छापे को वही रूकवा सकता है, जिसने इस तरह की कार्रवाई का आदेश दिया । उन्होंने चुटकी ली कि सीबीआई के छापे संप्रग सरकार को समर्थन कर रही पार्टियों के लिए स्पष्ट संकेत है । सरकार की स्थिरता के बारे में एक सवाल के जवाब में येचुरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापसी के बाद ही यह अल्पमत वाली सरकार बन गयी थी । येचुरी इस सवाल को टाल गये कि क्या वाम दल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे । न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर वाम दलों और कांग्रेस के बीच कोई व्यवस्था बनने के बारे में पूछने पर येचुरी ने कहा कि भारत-अमेरिकी परमाणु करार कर संप्रग ने खुद ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम का उल्लंघन किया था ।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:35 PM
गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में संजय दत्त की सजा बरकरार

नई दिल्ली। मुंबई में 1993 के बम विस्फोट कांड से संबंधित मामले में सिने अभिनेता संजय दत्त को तीन साल से अधिक जेल में बिताना होगा, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने शस्त्र कानून के तहत उन्हें दोषी ठहराने का टाडा अदालत का निर्णय बरकरार रखा है। मुंबई बम विस्फोटों के बारे में कहा जाता है कि पाकिस्तानी आईएसआई की सक्रिय भूमिका से दाउद इब्राहिम और उसके साथियों ने इसे अंजाम दिया था। न्यायालय ने कहा कि संजय दत्त का अपराध इतने गंभीर किस्म का है कि उन्हें इस मामले में प्रोबेशन पर रिहा नहीं किया जा सकता। लेकिन न्यायालय ने उनकी सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी। न्यायमूर्र्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति डा बलबीर सिंह चौहान की खंडपीठ ने अपने फैसले में फरार षड़यंत्रकारी टाइगर मेमन के भाई याकूब अब्दुल रजका मेमन की मौत की सजा और उम्र कैद की सजा पाने वाले 18 मुजरिमों में से 16 की सजा बरकार रखी। न्यायालय ने 10 अन्य मुजरिमों की मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया लेकिन स्पष्ट किया कि वे आजीवन जेल में ही रहेंगे। न्यायालय ने अशरफुर रहमान अजीमुल्ल की उम्र कैद की सजा घटाकर दस साल कर दी जबकि यूनुसमिया घावते की सजा जेल में बिताई गयी अवधि तक सीमित करते हुये उसे रिहा करने का आदेश दिया। न्यायाधीशों ने कहा, ‘परिस्थितियां और अपराध का स्वरूप इतना गंभीर है कि हमारी राय में उन्हें (संजय दत्त को) प्रोबेशन पर रिहाई के लिये परिवीक्षा कानून का लाभ नहीं मिल सकता।’ न्यायालय ने संजय दत्त को आज से चार सप्ताह के भीतर समर्पण करने का आदेश दिया है। हिन्दी सिनेजगत की नामी गिरामी हस्ती सुनील दत्त और नरगिस दत्त के 53 वर्षीय पुत्र संजय दत्त पहले ही 18 महीने जेल में बिता चुके हैं। संजय दत्त इस समय जमानत पर हैं। न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के भीतर समर्पण करने का आदेश दिया। मुंबई की टाडा अदालत ने नवंबर, 2006 को अपने फैसले में संजय दत्त को टाडा कानून के तहत आपराधिक साजिश के आरोप से बरी कर दिया था लेकिन उन्हें गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में शस्त्र कानून के तहत छह साल की कैद की सजा सुनायी थी। बम विस्फोट की इन घटनाओं में 257 व्यक्ति मारे गये थे और सात सौ से अधिक जख्मी हुये थे। संजय दत्त के वकील सतीश मनशिन्दे ने कहा कि उन्होंने संजय दत्त से बात की है। मनशिन्दे के अनुसार संजय दत्त ने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी तरह की सजा से गुजरने की उनमें शक्ति है। मनशिन्दे के अनुसार, ‘उसने फैसला स्वीकार किया है और कहा कि वह फैसले का अध्ययन करेंगे और सभी उपलब्ध कानूनी संसाधनों पर विचार करेंगे।’ न्यायाधीशों ने टाडा अदालत के निष्कर्ष से सहमति व्यक्त करते हुये कहा कि उसने संजय दत्त को सजा देते समय ‘सही प्रक्रिया’ का पालन किया था। न्यायाधीशों ने कहा, ‘हम टाडा अदालत के निष्कर्ष से सहमत हैं जिसने संजय दत्त की दलीलें अस्वीकार कर दी थीं।’ न्यायाधीशों ने कहा, ‘हमारी राय है कि निचली अदालत ने सही प्रक्रिया अपनायी और उसका निर्णय सही हैं। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अनुसार जनवरी और फरवरी में रायगढ जिले के दिघी और शेखाडी तट पर पाकिस्तान से नावों में भरकर आरडीएक्स लाया गया था। इसके अलावा इसमें हथियार भी आये थे जो टाइगर मेमन के आदमियों को मिले थे। फिल्म निर्माता समीर हिंगोरा ओर हनीफ कडावाला ने इसी में से एक हथियार अभिनेता संजय दत्त को दिया था। शीर्ष अदलात ने समीर हिंगोरा को टाडा अदालत द्वारा नौ साल की सजा सुनाने के निर्णय में सुधार करते हुये अब तक इसे जेल में बिताई गयी अवधि तक सीमित कर दिया। हिंगोरा ने संजय दत्त के पाली हिल्स स्थित बंगले पर एके-56 राइफल, मैगजीन, कारतूस और हथगोले मुहैया कराये थे जो विस्फोट में प्रयुक्त हुये गैरकानूनी जखीरे का ही हिस्सा थे। हिंगारा पहले ही साढे छह साल से अधिक जेल में बिता चुका है।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:37 PM
मजबूत व्यक्ति हैं संजय दत्त, उन्हें स्वीकार है फैसला : वकील

मुंबई। संजय दत्त के वकील सतीश मानशिंदे ने आज कहा कि संजय एक मजबूत आदमी हैं और उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई सजा को ‘जस का तस’ स्वीकार कर लिया है। 1993 विस्फोट मामले में टाडा अदालत के समक्ष दत्त की पैरवी करने वाले मानशिंदे ने कहा कि उन्होंने संजय से बात की है। संजय को साढे तीन साल और जेल में रहना होगा। मानशिंदे ने कहा, ‘संजय दत्त ने मुझे बताया कि उन्होंने निर्णय को जस का तस स्वीकार कर लिया है।’ वकील ने कहा कि हालांकि वे उपलब्ध कानूनी कार्यवाही करेंगे। ‘मैं नहीं जानता कि वह किस तरह की राहत का दावा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन संजय दत्त शीर्ष अदालत द्वारा सुनाए गए साढे तीन साल कैद के फैसले का पालन पूरी तरह से करेंगे। साढे तीन साल कोई बहुत लंबा वक्त नहीं है।’ मानशिंदे ने कहा, ‘हमने शुरू से ही उसे सजा के लिए तैयार कर दिया था। संजय दत्त एक मजबूत व्यक्ति हैं और वह अपने लिए लड़ेंगे।’ इसी बीच अभिनेता उपनगरीय बांद्रा इलाके में पाली हिल स्थित अपने पेंटहाउस में केवल अपने परिवार के साथ रहे । संजय के घर के बाहर बहुत से मीडियाकर्मी फैसले उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए मौजूद थे, लेकिन अभी तक उन्होंने उनसे बात नहीं की है।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:39 PM
याकूब मेमन को फांसी की सजा का निकम ने किया स्वागत

मुम्बई। वर्ष 1993 के मुम्बई विस्फोट मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने फरार चल रहे आरोपी टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन की फांसी की सजा बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का आज स्वागत किया। टाइगर मेमन के बारे में माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छुपा हुआ है। निकम ने फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि उच्चतम न्यायालय ने याकूब मेमन की फांसी की सजा बरकरार रखी। याकूब को मिली मौत की सजा से पाकिस्तान पर दबाव बढेगा और उसे टाइगर मेमन और दाउद इब्राहिम को पनाह देने में मुश्किल होगी।’ निकम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टाइगर मेमन और दाउद इब्राहिम ने याकूब के साथ मिलकर विस्फोट के लिए दुबई में षड्यंत्र रचा। वे अब पाकिस्तान में शरण लिये हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अमेरिकी सरकार अब कड़े कदम उठाये। याकूब की मौत की सजा बरकरार रहने के बाद अब टाइगर मेमन जैसे खतरनाक आतंकवादियों को पाकिस्तान से बाहर निकाला जाना चाहिए, ताकि वे भारत में कानूनी प्रक्रिया का सामना करें।’

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:40 PM
विस्फोट पीड़ित मात्र एक आतंकवादी को फांसी दिये जाने से निराश

मुम्बई। मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल और 40 से अधिक आपरेशन करवा चुके 55 वर्षीय कीर्ति अजमेरा ने आज इस बात पर निराशा जतायी कि इस मामले में मात्र एक आतंकवादी को फांसी की सजा दी गई। पेशे से बिल्डर अजमेरा ने कहा, ‘मेरी इच्छा थी कि उच्चतम न्यायालय निचली अदालत द्वारा सभी आतंकवादियों को दी गई फांसी की सजा का बरकरार रखता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ संयोग से 20 वर्ष बीत चुके हैं और अजमेरा को 25 हजार रुपये प्राप्त नहीं हुए हैं जो उसे राज्य सरकार की ओर से घोषित मुआवजे के तौर पर मिलने थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे जैसे कई पीड़ितों को कोई मुआवजा नहीं मिला। उच्चतम न्यायालय को सरकार को आदेश देना चाहिए कि वह यह सुनिश्चित करे कि पीड़ितों को मुआवजा जल्द प्रदान किया जाए।’

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:41 PM
फैसले का अध्ययन करने के बाद कानूनी विकल्प तलाशेंगे संजय दत्त

मुंबई । अभिनेता संजय दत्त ने आज कहा कि उनका देश की न्यायपालिका में विश्वास है और उच्चतम न्यायालय के फैसले का अध्ययन करने के बाद कानूनी विकल्पों को तलाशेंगे। गौरतलब है कि दत्त को मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े मामले में साढे तीन साल के कारावास की सजा काटनी है। 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में दोषसिद्धि को बरकरार रखे जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में दत्त ने कहा, ‘न्यायपालिका में मेरा अब भी विश्वास है। मेरा परिवार मेरे साथ है और मैं अब भी मजबूत हूं।’ 53 वर्षीय दत्त आज उपनगरीय बांद्रा के पाली हिल में ‘इंपीरियल हाइट्स’ में 10 वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में ही रहे। उन्होंने मीडिया को एक एसएमएस भेजकर कहा कि वह फैसले का अध्ययन करने के बाद उपलब्ध कानूनी विकल्प तलाशेंगे। इससे पहले, उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा था कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा को ‘जस का तस’ स्वीकार कर लिया है। टाडा अदालत में विस्फोट मामले में चले मुकदमे में दत्त का प्रतिनिधित्व करने वाले मानेशिंदे ने कहा कि उन्होंने अभिनेता से बातचीत की थी। उन्हें जेल में और साढे तीन साल काटने होंगे। अभिनेता के हवाले से मानेशिंदे ने कहा, ‘संजय दत्त ने मुझसे कहा कि मैंने फैसले को जस का तस स्वीकार कर लिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।’ वकील ने हालांकि कहा कि वे उपलब्ध कानूनी रास्ते को तलाशेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि किस राहत का वह दावा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन संजय दत्त साढे तीन साल के कारावास की सजा काटने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पूरी तरह पालन करेंगे। साढे तीन साल की अवधि लंबी नहीं है।’ मानेशिंदे ने कहा, ‘हमने शुरूआत से ही उन्हें (सजा के लिए) तैयार किया है। संजय दत्त मजबूत व्यक्ति है और वह अपने लिए लड़ेंगे।’ प्रसिद्ध फौजदारी वकील माजिद मेमन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अभिनेता के पास राहत मांगने के लिए बेहद ‘संकरी’ खिड़की खुली है। मेमन ने मामले में कई आरोपियों का बचाव किया था। मेमन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उनके लिए वृहद पीठ के पास जाने या पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए बेहद संकरी खिड़की खुली है। मुझे डर है कि अगर आज के आदेश पर रोक नहीं लगाया जाता है तो उन्हें जेल जाना होगा।’ दत्त की दोषसिद्धि को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए मेमन ने कहा कि चूंकि अभिनेता ने पहले ही 18 महीने के कारावास की सजा काट ली है इसलिए वह उम्मीद कर रहे थे कि शीर्ष अदालत उनके खिलाफ सबूतों का परीक्षण करने और उन पर लागू होने वाले तथ्यों और परिस्थितियों पर गौर करने के बाद उन्हें काटी जा चुकी सजा का लाभ दे सकता है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अपने विवेक और निष्पक्षता में उच्चतम न्यायालय ने महसूस किया कि उन्हें पांच साल की सजा सुनाए जाने की आवश्यकता है। परिणामस्वरूप, उन्हें वापस जाना होगा और अपनी शेष सजा काटनी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘कानून कहता है कि एक बार जब सर्वाेच्च अदालत ने आदेश सुना दिया तो कानून अपना काम करेगा। अगर सर्वोच्च अदालत रोक नहीं लगा देती है तो कार्यवाही शुरू हो जाएगी।’ चूंकि दत्त अपने परिवार और मित्रों के साथ घर पर ही थे इसलिए निर्देशक राजकुमारी हिरानी और अभिनेत्री विद्या बालन समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके घर पहुंची। दत्त से मिलने बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लखिया, मिलन लुथरिया, सुजॉय घोष, बंटी वालिया, रूमी जाफरी और कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दिकी भी पहुंचे। ‘इंपीरियल हाइट्स’ की सुरक्षा बढा दी गई है और परिसर के भीतर एक पुलिस वैन को तैनात कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:44 PM
मुंबई बम विस्फोट कांड : उम्र कैद की सजा पाये मुजरिमों की भूमिका

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 1993 के मुंबई बम विस्फोट में अलग अलग भूमिकाओं के लिये पुलिस और सीमा शुल्क अधिकारियों की उम्र कैद की सजा भी बरकरार रखी है। इन सभी को टाडा अदालत ने भी उम्र कैद की सजा सुनायी थी। पुलिस के बर्खास्त सब इंसपेक्टर विजय कृष्णजी पाटिल और पूर्व अतिरिक्त सीमा शुल्क आयुक्त एस एन थापा को भी उम्र कैद की सजा मिली है। इन दोनों ने भारत में विस्फोटक सामग्री की तस्करी और उन्हें सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने में भूमिका निभाई थी। इनमे मौत की सजा पाये याकूब मेमन का भाई एस्सा मेमन भी शामिल है। उसे माहिम स्थित अल हुसैनी बिल्डिंग के अपने फ्लैट में बम विस्फोट के सिलसिले में बैठक की अनुमति देने और हथियार रखने तथा साजिश रचने का दोषी पाया गया है। याकूब की रिश्तेदार रूबीना मेमन ने अपने बैंक के खाते के जरिये धन का बंदोबस्त करने और आतंकियों को दूसरे साजिशकर्ताओं, हथियारों तथा विस्फोटक सामग्री ले जाने के लिये अपनी कार के इस्तेमाल की अनुमति देने का दोषी पाया गया है। न्यायालय ने इस तथ्य को भी नोट किया कि जांच एजेन्सी को बाद में लावारिस मिली कार रूबीना की ही थी। रूबीना ने अपने फ्लैट और गराज मेंभी आतंकी हमलों की योजना बनाने और गोला बारूद रखने की अनुमति दी थी। याकूब के भाई यूसुफ को भी इसी अपराध के लिये दोषी ठहराया गया है। ठेकेदारी का काम करने वाले सरदार शाहवली खान को विस्फोटों को अंजाम देने में मेमन की मदद करने का दोषी ठहराया गया। उसने रायगढ जिले के सांधेरी और भोरघाट गांवों में हथियार चलाने के प्रशिक्षण कार्यक्र में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा उसने नासिर अहमद और मुबीना बाया भिवण्डीवाला के घर पर विस्फोटों के संबंध में हुयी बैठकों में भी शिरकत की थी। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय सीमा शुल्क सेवा के 1972 बैच के अधिकारी एस एन थापा की अपील खारिज करते हुये उसे स्पष्ट सूचना के बावजूद 12 मार्च, 1993 को दाउद इब्राहिम कासकर, मोहम्मद दोैसा और टाइगर मेमन को भारत में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री तस्करी के जरिये भारत में लाने में मदद करने का दोषी ठहराया। मुजमिल उमर कादरी ने आरडीएक्स और दूसरे हथियारों की खेप उतारने और उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में मदद करने के अलावा हथियारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। इसी तरह पुलिस के बर्खास्त सब इंसपेक्टर विजय कृष्णजी पाटिल ने हथियारों की तस्करी होने थी और उन्हें अन्यत्र ले जाने दिया। पुलिस दल ने नौ जनवरी, 1993 की रात में जब गोंदघर फाटा पर इस माल को पकड़ा था तो उसने सात लाख रुपए रिश्वत लेकर इसे छोड़ दिया था। मोहम्म्द सलीम मीरा शेख ने भी हथियारों को उतारने की सुविधा मुहैया करायी थी। यह व्यक्ति फरार मुख्य षड़यंत्रकारी मोहम्मद दौसा का विश्वसनीय है। इसी तरह नासिर अब्दुल ढखेला ने भी पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लिया था और वह साजिश की बैठक में शामिल हुआ था। सलीम रहीम शेख को मालिक के निकट झोंपड़ियों पर हथगोले फेंकने का दोषी पाया गया है। इस मामले में तीन व्यक्ति मारे गये थे। सलीम को पाकिस्तान में हथियार चलाने और हथगोला फेंकने का प्रशिक्षण मिला था। इस काम के लिये उसने सलीम बाबू व्राने के फर्जी नाम से यात्रा की थी। उसने अल हुसैनी इमारत में वाहनों में विस्फोटक लगाने में भी मदद की थी। उम्र कैद की सजा पाने वाले माहिम अशरफ शेख और बशीर अहमद उस्मानी को वाहन बम तैयार करने और पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करने का दोषी ठहराया गया है। दाउद टकलिया फांसे ने दुबई में दाउद इब्राहिम की बैठक में हिस्सा लिया था और बाद में तीन और सात फरवरी, 1993 को रायगढ के शेखाडी तट पर हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक उतारने की व्यवस्था की थी। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया है कि उम्र कैद की सजा पाने वाले मुजरिमों को मृत्यु होने तक जेल में ही रहना पड़ेगा। न्यायालय ने उम्र कैद की सजा पाये मोहम्मद मोइन फरीदुल्ला कुरैशी की इस दलील को ठुकरा दिया कि अपराध के समय वह किशोर था। मोहम्म्द मोइन ने टाइगर मेमन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और विस्फोट करने के इरादे से स्टाक एक्सचेंज इमारत तथा बीएमसी की इमारत की टोह भी ली थी। शेख अली शेख उमर को टाइगर मेमन के साथ काम करने और हमले के लिये सुविधायें मुहैया कराने का दोषी पाया गया है। नियाज मोहम्मद ने बीएमसी इमारत की टोह ली थी जबकि जमीर इस्माइल कादरी को हथियार छिपाने और साजिश रचने का दोषी पाया गया। न्यायालय ने टाइगर मेमन के निकट सहयोगी उत्तम शांताराम पोद्दार की 14 साल की सजा को बढाकर उम्र कैद में तब्दील कर दिया।। आरोप था कि उत्तम ने लैंडिग एजेन्ट के रूप में काम किया था और हथियारों तथा गोला बारूद की तस्करी और उन्हें अन्यत्र ले जाने के लिये पुलिस तथा सीमा शुल्क अधिकारियों से रिश्वत के बारे में बातचीत भी वह ही करता था। शीर्ष अदालत ने व्यापक साजिश के अपराध में शाहनवाज हजवाली की दस साल की सजा को बढा कर आजीवन कारावास कर दिया है। न्यायालय ने एड्स की बीमारी के शिकार इम्तियाज यूनुसमिया घावटे की उम्र कैद की सजा को जेल में बिताई गयी अवधि तक सीमित कर दिया। इम्तियाज पहले ही 14 साल जेल में बिता चुका है। इम्तियाज हथियारों और गोला बारूद उतारने की सुविधा देने और धानजी स्ट्रीट पर विस्फोट से भरा स्कूटर पहुंचाने का भी दोषी था। न्यायालय ने अशरफुर रहमान अजीमुल्ला के स्वास्थ्य के मद्देनजर उसकी उम्र कैद की सजा घटा कर पहले ही जेल में बिताई जा चुकी साढे आठ साल की अवधि तक सीमित कर दी। यह भी एक तथ्य है कि किसी भी अपराध में प्रयुक्त कोई भी निषिद्ध सामान उसके पास से बरामद होने का कोई सबूत नहीं था।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:44 PM
संजय दत्त की सजा से बॉलीवुड सन्न

मुंबई। संजय दत्त को जेल की सजा होने से बॉलीवुड आज सन्न रह गया और इसे ‘भारी आघात’ बताया वहीं व्यवसाय विश्लेषकों का मानना है कि संजय दत्त अभिनीत करीब 250 करोड़ रुपये की फिल्में लटक जाएंगी । 53 वर्षीय दत्त पहले ही अपनी सजा के 18 महीने जेल में काट चुके हैं और अब उन्हें साढे तीन साल की कैद और काटनी होगी। अदालत ने अभिनेता को आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। टाडा की अदालत ने वर्ष 2006 में उन्हें छह वर्ष जेल की सजा सुनाई थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने कम कर पांच वर्ष कर दिया । मुन्नाभाई में दत्त के साथ सर्किट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं, क्या कहूं पता नहीं । संजय दत्त अपराधी नहीं है । यह काफी कड़ा निर्णय है।’ तीन बड़े बजट की फिल्मों का भविष्य दत्त पर निर्भर करता है। इन फिल्मों में निर्माणाधीन ‘पुलिसगिरी’, ‘जंजीर’ का पुर्नसंस्करण और राजकुमार हिरानी की ‘पीके’ है। अपनी आगामी फिल्म ‘उंगली’ में दत्त को लेने वाले निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने कहा, ‘संजू पर आया फैसला सुनकर मैं वाकई हिल गया हूं। वह बेहतर व्यक्ति इस सजा के लायक नहीं है। मेरा दिल उसके साथ है।’ तीसरी मुन्नाभाई फिल्म से हाल ही में जुड़े निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा कि वे इस फैसले से वाकई हैरान हैं। कपूर ने बताया, ‘मैं सदमे में हूं और हैरान हूं। मुझे लगता था कि उच्चतम न्यायालय उसके प्रति नरमी बरतेगा। मेरे सदमे को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’ जब कपूर से पूछा गया कि क्या यह फैसला तीसरी मुन्नाभाई फिल्म पर असर डालेगा तो उन्होंने कहा, ‘इस मसले पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी। मेरे निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अमेरिका में हैं और राजू (हिरानी) ‘पीके’ की शूटिंग में व्यस्त हैं । एक बार विधु वापस आ जाएं फिर मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा। यह फिल्म अभी बहुत शुरूआती स्तर पर थी।’’ वर्ष 2000 में आई फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ में दत्त के दत्तक पुत्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता हृतिक रोशन ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था। रोशन ने कहा, ‘मैं नहीं समझ सकता। मैं जानता हूं कि कानून कानून है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि संजय सर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। सबसे प्यारे व्यक्ति। मैं संजय दत्त के साथ हूं।’ अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ट्वीट किया, ‘संजय दत्त के जेल की सजा के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हूं। वह और उनका परिवार मजबूत बने।’ फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा, ‘अनुमान के मुताबिक संजय पर कई फिल्मों में करीब 250 करोड़ रुपए की बाजी लगी हुई है। इनमें पीके, पुलिसगिरी, जंजीर, उंगली आदि हैं।’ संपर्क करने पर धर्मा प्रोडक्शन के एक सूत्र ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के फैसले से बॉलीवुड दुखी है। उंगली में संजय दत्त की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका केवल कुछ हिस्सा ही पूरा होना है।’

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:48 PM
विस्फोट घटनाक्रम

मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों का घटनाक्रम इस प्रकार है-
नई दिल्ली। मुंबई में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के करीब दो दशक बाद उच्चतम न्यायालय ने एक दोषी की मौत की सजा और बालीवुड स्टार संजय दत्त समेत कई अन्य के दोष सिद्धि को बरकरार रखा है । इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गये थे और 700 से अधिक घायल हो गये थे । इस मामले का घटनाक्रम इस प्रकार है-
12 मार्च, 1993: मुंबई में एक के बाद एक 13 बम विस्फोट हुये जिसमें 257 लोगों की मौत, 713 घायल हुये ।
19 अप्रैल: अभिनेता संजय दत्त :आरोपी संख्या 117: गिरफ्तार ।
चार नवंबर: दत्त समेत 189 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्ने का प्रारंभिक आरोप पत्र दाखिल किया गया ।
19 नवंबर: मामला सीबीआई को सौंपा गया ।
एक अप्रैल, 1994 :टाडा अदालत शहर की सत्र और दीवानी अदालत परिसर से स्थानांतरित होकर आर्थर रोड स्थित केंद्रीय कारागार परिसर में एक अलग इमारत में पहुंची ।
10, अप्रैल 1995 : टाडा अदालत ने 26 आरोपियों को आरोपमुक्त किया, अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, उच्चतम न्यायालय ने दो अन्य आरोपियों में यात्रा एजेंट अबू आसिम आजमी (अब समाजवादी पार्टी के सांसद) और अमजद मेहर को भी आरोप मुक्त किया ।
अप्रैल-जून: आरोपियों के खिलाफ आरोप तय ।
30 जून: दो आरोपी मोहम्मद जमील और उस्मान झानकनन सरकारी गवाह बने ।
14 अक्तूबर: उच्चतम न्यायालय ने दत्त की जमानत मंजूर की ।
23 मई, 1996: न्यायाधीश जे एन पटेल का तबादला, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने ।
29 मई: पी डी कोडे को इस मामले में टाडा का विशेष न्यायाधीश बनाया गया ।
अक्तूबर 2000: अभियोजन पक्ष के 684 गवाहों से पूछताछ पूरी ।
नौ मई-18 जुलाई 2001: आरोपियों ने अपने बयान दर्ज कराये ।
नौ अगस्त :अभियोजन पक्ष ने बहस पूरी की । 18 अक्तूबर :अभियोजन पक्ष की बहस पूरी ।
नौ नवंबर : बचाव पक्ष ने बहस पूरी की ।
22 अगस्त 2002: बचाव पक्ष की बहस पूरी ।
20 फरवरी 2003: मुस्तफा दोसा की रिमांड कार्रवाई और सुनवाई अलग की गई ।
सितंबर 2003: सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा ।
13 जून 2006: गैंगेस्टर अबू सलेम की सुनवाई अलग की गई ।
10 अगस्त : न्यायाधीश पी डी कोडे ने कहा, फैसला 12 सितंबर को सुनाया जायेगा ।
12 सितंबर : अदालत ने मेनन परिवार के चार सदस्यों को दोषी ठहराया, तीन बरी, 12 दोषियों को मौत की सजा जबकि 20 को आजीवन कारावास ।
एक नवंबर, 2011: उच्चतम न्यायालय ने सौ दोषियों और राज्य द्वारा दायर अपीलों पर सुनवाई शुरू की ।
29 अगस्त 2012 : उच्चतम न्यायालय ने अपीलों पर आदेश सुरक्षित रखा ।
21 मार्च 2013: उच्चतम न्यायालय ने टाइगर मेनन के भाई दोषी याकूब मेनन की मौत की सजा बरकरार रखी और 10 दोषियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला, 18 में से 16 दोषियों की उम्रकैद की सजा बरकरार ।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:50 PM
1993 के मुंबई विस्फोट
साजिश को अंजाम देने और विस्फोट लगाने वालों की भूमिका

नई दिल्ली। मुंबई के 1993 के बम विस्फोटों की घटनाओं के संबंध में अभियोजन पक्ष ने इस वारदात को अंजाम देने और जगह जगह विस्फोटक लगाने और उन्हें पहुंचाने वालों की भूमिका से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया था। अभियोजन के अनुसार इस विस्फोटक से हमले करने में सीमा शुल्क विभाग और पुलिस के अधिकारियों का भी सहयोग लिया गया था। दाउद इब्राहिम, टाइगर मेमन और मोहम्मद अहमद दोसा, अयूब उर्फ अब्दुल रजाक मेमन और अन्य फरार अपराधियों को याकूब मेमन के साथ मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उच्चतम न्यायालय ने याकूब मेमन की मौत की सजा बरकरार रखी है। फरार अपराधी टाइगर मेमन का छोटा भाई याकूब मेमन पेशे से चार्टर्ट एकाउन्टेन्ट है।। याकूब को विस्फोट में प्रयुक्त वाहन खरीदने के साथ ही हथियार और गोला बारूद रखने तथा उन्हें अन्य अभियुक्तों में वितरित करने का दोषी पाया गया है। याकूब ने दस अन्य अभियुक्तों को विस्फोटक लगाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इन सभी को टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनायी थी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया है। टैक्सी ड्राइवर अब्दुल गनी तुर्क को सेन्चुरी बाजार के मैनहोल के नीचे आरडीएस लगाने का दोषी पाया गया था। इस मामले में उसे मौत की सजा सुनायी गयी थी लेकिन शीर्ष अदालत ने इसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया। इस मैनहोल के उपर से एक बस गुजरने से इसमें विस्फोट हुआ जिसमें 113 व्यक्ति मारे गये थे। तुर्क को वाहनों में विस्फोट लगाने का भी दोषी पाया गया था जिन्हें विभिन्न विस्फोट स्थलों पर पार्क किया गया था। इसी तरह परवेज नजीर अहमद शेख को दक्षिण मुंबई के कथा बाजार में आरडीएक्स से भरा स्कूटर खड़ा करने के जुर्म में मौत की सजा सुनायी गयी थी। इसकी सजा भी उम्र कैद में तब्दील कर दी गयी है। इस विस्फोट में चार व्यक्ति मारे गये थे और 21 अन्य जख्मी हुये थे। परवेज ने बांद्रा में सी रॉक होटल के कमरा नंबर 1840 में आरडीएक्स से भरा और टाइमर उपकरण लगा सूटकेस पहुंचाया था। इस विस्फोट से नौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ था। एक अन्य मुजरिम मुश्ताक मूसा तरानी को जूहू सेन्तूर होटल में आरडीएक्स से भरा सूटकेस रखने और शेख मेमन स्ट्रीट पर आरडीएक्स से भरा स्कूटर खड़ा करने और फरार अपराधी टाइगर मेमन के साथ होटल ताज में हुयी बैठक में शिरकत करने का दोषी ठहराया गया था। असगर मुकदम और शाहनवाज कुरैशी को प्लाजा सिनेमा में बम लगाने का दोषी ठहराया गया था। इस घटना में दस व्यक्ति मारे गये थे। असगर के बारे में कहा जाता है कि वह टाइगर मेमन का एकाउन्टेन्ट था। शोएब घानसार से जावेरी बाजार में बम लगाया था जिसमें 17 व्यक्ति मारे गये थे ओर करीब 60 अन्य जख्मी हुये थे। इसी तरह फीरोज अमनी मलिक, जाकिर हुसैन और अब्दुल अख्तर खान को माहिम में मछुआरों की बस्ती में हथगोले फेंकने के दोषी थे। इस वारदात में तीन व्यक्ति मारे गये थे। इन तीनों की भी मौत की सजा शीर्ष अदालत ने उम्र कैद में तब्दील कर दी है। फारूक पावले ने एयर इंडिया की इमारत में बम रखा था। इस वारदात में 20 व्यक्ति मारे गये थे ओर 100 अन्य जख्मी हुये थे। फारुक को शिवसेना भवन के सामने पेट्रोल पंप के निकट दूसरा कार बम विस्फोट हुआ था। इसमें चार व्यक्ति मारे गये थे। मौत की सजा पाने वाले एक अन्य मुजरिम मोहम्मद इकबाल ने नायगाम में विस्फोट करने और सहार हवाई अड्डे पर हथगोला फेंकने वाले व्यक्ति का साथ देने का दोषी था। टाडा अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के बाद ही उसकी मृत्यु हो गयी थी।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:50 PM
संजय दत्त की फिल्मों में दांव पर हैं 250 करोड़ रूपये?

मुंबई। वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद संजय दत्त को साढे तीन साल की जेल की सजा काटनी है और बालीवुड के कारोबार विश्लेषकों का अनुमान है कि इस अभिनेता से जुड़ी आगामी फिल्मों पर करीब 250 करोड़ रूपये दांव पर लगे हैं। शीर्ष अदालत ने आज मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दत्त की दोषसिद्धि बरकरार रखी। सूत्रों ने कहा कि एक अनुमानित गणना के अनुसार, संजय की आगामी फिल्मों पर करीब 250 करोड़ रूपये दांव पर हैं। इन आगामी फिल्मों में ‘पुलिसगीरी’, ‘जंजीर’, ‘उंगली’, ‘पीके’ सहित कई अन्य शामिल हैं। दत्त आगामी फिल्म ‘उंगली’ में भी शामिल हैं जिसका निर्माण करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स कर रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और नेहा धूपिया भी शामिल हैं। संपर्क किए जाने पर धर्मा प्रोडक्शन्स के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि बालीवुड उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश से परेशान है। संजय दत्त से जुड़े ‘उंगली’ फिल्म के हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका थोड़ा सा हिस्सा बचा है जो पूरा होने वाला है। हालांकि उन्होेंने यह बताने से इंकार किया कि संजय ने इस फिल्म के लिए कितना धन लिया है। संजय ‘जंजीर’ फिल्म में भी काम कर रहे हैं जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय शेर खान की भूमिका में हैं। वास्तविक फिल्म में यह किरदार अभिनेता प्राण ने निभाया था। सूत्रों के अनुसार, ‘जंजीर’ में करीब 50 से 60 करोड़ रूपये जबकि एक दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक ‘पुलिसगीरी’ पर 25 करोड़ रूपए दांव पर हैं। निर्माता अमित मेहरा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने ‘जंजीर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। आदेश हैरानी भरा है और मैं हिल गया हूं। मैं निर्माण पूरा होने के बाद अन्य औपचारिकताआें में उनकी (संजय) की उपस्थिति को लेकर चिन्तित नहीं हूं ... मेरी चिंता यह है कि वह संकट से उबर आएं।’ एक अन्य फिल्म राजकुमार हीरानी की ‘पीके’ है जिसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह शुरू हुई है। ‘पुलिसगीरी’ के निर्माता पीपी अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। जो हिस्सा बचा है, हम देखेंगे कि संजय के साथ शूटिंग कर सकते हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो भी कोई बात नहीं ... हम शूटिंग की इजाजत के लिए अदालत से गुहार पर भी विचार कर सकते हैं। संजय की अन्य फिल्में ‘घनचक्कर’ ‘शेर’ और ‘मुन्नाभाई चले दिल्ली’ हैं।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:54 PM
महिला आयोग ने असाधारण कार्य के लिए नारी शक्ति को किया पुरस्कृत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज यहां 31 महिलाओं और दो गैर सरकारी संगठनों को असाधारण कार्य के लिए पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि इस पुरस्कार का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धि को लोगों के सामने लाना है। भारतीय महिलायें प्रगति कर रही हैं और उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार आ रहा है। इस मौके पर पुरस्कृत होने वाली 31 महिलायें समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, राजनीति, लेखन, समाजसेवा, पत्रकारिता और कलाओं से ताल्लुक रखती हैं। इनमें राजस्थान की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, सांसद प्रिया दत्त, कैप्टन लक्ष्मी नागरथ, लेखिका डॉ मालती शर्मा, कथक नृत्यांगना उमा शर्मा, समाजसेविका बेगम हमीदा हबीबुल्लाह, खिलाड़ी भुवनेश्वरी कुमारी और पत्रकार शारदा उग्रा शामिल हैं। इसके अलावा बीते 50 सालों से महिलाओं में जाग्रति लाने और उनके कल्याण के काम करने वाला संगठन अखिल भारतीय टेरापंथ महिला मंडल और दिल्ली में महिलाओं के लिए काम करने वाला संगठन महिला ब्रिगेड को भी पुरस्कृत किया गया।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:54 PM
ओडिशा में चार बच्चों की मां से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी हिरासत में

केन्द्रपाड़ा। ओडिशा में केन्द्रपाड़ा जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में 32 वर्षीय दलित महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। यह महिला चार बच्चों की मां है। पीड़ित द्वारा कल रात प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पतकुड़ा क्षेत्र के घोडाडांडा गांव में 19 मार्च को हुई घटना के संबंध में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। केन्द्रपाडा के पुलिस अधीक्षक सार्थक सादांगी ने कहा कि पीड़ित और उसका परिवार किराये पर रहने वाले किसान हैं और वे भूमि स्वामी द्वारा उपलब्ध कराई गई एक झोपड़ी में रहते थे। भूमि स्वामी को भी एक आरोपी बनाया गया है। शिकायत के अनुसार, जमीन के मालिक ने हाल में कुछ विवाद होने पर दंपति और उनके परिवार को घर से बाहर निकाल दिया था। एसपी ने कहा कि प्राथमिकी के अनुसार अपराध की चश्मदीद दंपति की 10 साल की लड़की का पता नहीं चल पा रहा है।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:55 PM
स्टालिन के आवास पर सीबीआई छापा, सत्ता का खुला दुरूपयोग : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि द्रमुक नेता एम के स्टालिन के आवास पर सीबीआई का छापा अपनी सरकार को बचाये रखने के लिए कांग्रेस का सत्ता का खुल्लम खुल्ला दुरूपयोग है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्राताप रूडी ने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सत्तारूढ गठबंधन छोड़कर जाने वाले सहयोगियों की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कहा, ‘आयातित कार के मामले में स्टालिन पर सीबीआई की छापेमारी से भाजपा के उन आरोपों की पुष्टि होती है कि कांग्रेस सरकार को बचाये रखने के लिए सीबीआई का दुरूपयोग करती है। सीबीआई वास्तव में कांग्रेस ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनंत आरोप है और वह अपने उन सहयोगी दलों की आवाज को दबाने की कोशिश करती है जो उनका साथ छोड़ना चाहते हैं। रूडी ने कहा, ‘स्टालिन के आवास पर छापेमारी बसपा और सपा के लिए संदेश है कि अगर उन्होंने संप्रग सरकार का समर्थन करना छोड़ा तो उनका भी यही हश्र होगा।’ गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति मामलों में जांच चल रही है। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कांग्रेस पर अपने पुरानी चाल को फिर से आजमाने का आरोप लगाया और कहा कि यह जांच एजेंसी के दुरूपयोग का स्पष्ट मामला है। उन्होंने कहा, ‘इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए क्योंकि देश के लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। आपातकालीन मानसिकता अभी भी जारी है।’ पुंज ने कहा, ‘देश इसका संज्ञान लेगा और इसके खिलाफ संघर्ष करेगा।’ भाजपा नेता ने कहा कि वह स्टालिन के खिलाफ लगाये गए आरोपों के गुण दोष पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:56 PM
प्रणब ने देश की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार पर जोर दिया

सोनीपत (हरियाणा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वविद्यालयों में शिक्षण, संकाय और शोध की गुणवत्ता को उपर उठाकर देश की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार करने की आवश्यकता पर आज जोर दिया। सोनीपत में ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुखर्जी ने कहा कि ध्यान गुणवत्ता, वहनीयता और पहुंच पर केंद्रित होना चाहिए जो उच्च शिक्षा के तीन आधारस्तंभ हैं। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र के विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसपर कोई दो राय नहीं हो सकती। यह समाज में बदलाव और देश की आर्थिक तकदीर का कायाकल्प करने वाला सर्वाधिक सशक्त माध्यम है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार की आवश्यकता पहले की तुलना में अब कहीं अधिक जरूरी है। हमारे विश्वविद्यालयों में शिक्षण, संकाय और शोध की गुणवत्ता को उपर उठाने की अविलंब आवश्यकता है।’’ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 38 फीसदी रिक्तियों को नामंजूर करते हुए राष्ट्रपति ने इस अंतर को तत्काल भरने के लिए कदम उठाने को कहा और देशभर में प्रत्येक विश्वविद्यालय में ‘सेंटर आफ एक्सलेंस’ का विकास करने का सुझाव दिया। मुखर्जी ने कहा, ‘जिन शैक्षणिक चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं उसमें विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में रिक्तियां भी शामिल हैं। अकेले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ही तकरीबन 38 फीसदी अस्वीकार्य रिक्ति है। इसे बदलना होगा।’ मुखर्जी ने कहा, ‘हम शिक्षकों के बिना गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा नहीं कर सकते। शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करने और शोध को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वाधिक सुसज्जित होते हैं।’ राष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि निजी क्षेत्र को देश की शैक्षणिक प्रणाली में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘विश्व के कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय निजी क्षेत्र की पहल पर बने हैं। भारत में निजी क्षेत्र ने कई क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, परिवहन और वित्तीय सेवाओं पर अपनी छाप छोड़ी है।’ मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि क्यों भारतीय निजी क्षेत्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को दोहरा नहीं सकता लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि शिक्षा मानकों में कोई गिरावट नहीं आये।’ ‘द फ्यूचर आफ यूनीवर्सिटीज इन इंडिया- कम्पैरेटिव पर्सपैक्टिव्स आन हायर एजुकेशन सोसाइटी’ पर आज से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में देश में उच्च शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमेें शिक्षा क्षेत्र पर अपना ध्यान क्यों देने की आवश्यकता है इसके कई महत्वपूर्ण कारण हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे शायद ही इस बात पर जोर देने की आवश्यकता है कि हमारे पास एक युवा जनसंख्या है और हमारी देश की जनसांख्यिकी स्वरूप एक वरदान साबित हो सकता है। यदि हम उनकी क्षमता का उपयोग करें तो यह एक वरदान साबित होगा । लेकिन उनकी उपयोगी उर्जा को दिशा देने में हमारी विफलता के नकारात्मक परिणाम भी सामने आ सकते हैं।’ चुनौती कठिन हो सकती है क्योंकि वर्ष 2020 तक एक भारतीय की औसत आयु 29 वर्ष होगी जो अमेरिका में औसत 40 वर्ष, जापान में 46 वर्ष और यूरोप में 47 वर्ष से बहुत नीचे होगी। वर्ष 2025 तक दो तिहायी भारतीय कामकाजी आयु के होंगे। मुखर्जी ने कहा, ‘ये आंकड़े हमें अनिवार्य बनाते हैं कि हम युवा जनसंख्या की शैक्षिक जरुरतों पर ध्यान दें। हमें यह स्वीकार करना होगा कि जनसांख्यिकी लाभ तभी प्राप्त किया जा सकता है जब युवा जनसंख्या को उच्च शिक्षा और व्यावसायिक कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।’ उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों की उच्च शिक्षा की बढती मांग को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो किसी कालेज या विश्वविद्यालय से बहुत दूर हैं। इससे उच्च शिक्षा के लिए पंजीकरण की दर कम रही है ... उन्होंने कहा, ‘‘पहुंच में वृद्धि से न केवल शैक्षिक आधार विस्तारित करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे समग्रता को भी बढ़ावा मिलेगा। इसे शिक्षा को समाज के वंचित वर्गों के लिए सस्ता बनाकर प्रोत्साहित किया जा सकता है।’ मुखर्जी ने कहा कि छात्रवृत्ति, शिक्षण रिण और स्वसहायता योजनाओं जैसे छात्र सहायता कार्यक्रमों को योग्य छात्रों के योग्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह चिंता का विषय है कि विश्वविद्यालयों के अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में भारत का एक भी विश्वविद्यालय विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं है। गंभीर विश्लेषण की जरुरत है। यदि शिक्षण मानक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं रहे तो भारत इस प्रतियोगी दुनिया में पिछड़ जाएगा।’ मुखर्जी ने कहा कि भारतीय वैश्विक जनसंख्या के 17 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन वर्ष 2011 में पेटेंट आवेदनों में से मात्र दो प्रतिशत भारत में दायर किये गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद एवं ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति नवीन जिंदल शामिल थे।

Dark Saint Alaick
21-03-2013, 11:58 PM
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार 1993 के विस्फोटो में आरडीएक्स का हुआ प्रयोग : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार 1993 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटों में आरडीएक्स विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति डा बलबीर सिंह चौहान की खंडपीठ ने मुंबई में एक साथ 12 स्थान पर हुये भीषण विस्फोटों की घटना से संबंधित प्रकरण में आज सुनाये फैसले में कहा, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह दुनिया का पहला आतंकी हमला था जिसमें बड़ी मात्रा में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया। मुंबई में बांबे स्टॉक एक्सचेंज और एयर इंडिय की इमारत सहित कई स्थानों पर एक साथ हुये विस्फोटों में 257 व्यक्ति मारे गये थे और 713 अन्य जख्मी हो गये थे। इस आतंकी हमले के दौरान वर्ली के सेन्चुरी बाजार, दादर के प्लाजा थिएटर, जूहू में पांच सितारा होटल सेन्तूर, सांताक्रूज स्थिति होटल सेन्तूर और बांद्रा स्थित सी रॉक होटल में विस्फोट हुये थे। बम विस्फोट की घटनायें मुंबई के जावेरी बाजार, शिव सेना भवन के निकट पेट्रोल पंप पर भी हुयीं। माहिम में मछुआरों की बस्ती और सहार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बे-52 पर हथगोले फेंकने की घटनायें भी हुयीं थी।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:27 AM
सैन्य साजो-सामान का उत्पादन बढ़ाने पर 15,000 करोड़ का निवेश करेगी सरकार

नई दिल्ली। विदेश से रक्षा साजा-सामान की खरीद में घोटालों से बचने के लिए देश में ही सैन्य उपकरणों का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह 155 मिमी तोपों जैसे रक्षा साजो-सामान का उत्पादन बढ़ाने में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। आयुद्ध कारखाना बोर्ड की प्रमुख योजनाओं में टी-90 और टी-72 तोपों के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाना, सशस्त्र वाहनों के लिए इंजन तैयार करना और 155 मिमी हाउइत्जर उत्पादन संयन्त्रों की स्थापना करना शामिल है। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने कहा कि उसने चालू योजना अवधि के दौरान आयुद्ध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) की उत्पादन क्षमता के आधुनिकीकरण के लिए आवंटन बढ़ाकर 15,000 करोड़ रुपए कर दिया है जो 11वीं योजना के दौरान 583 करोड़ रुपए था। मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि ओएफबी ने 12वीं योजनावधि के दौरान करीब 15,000 करोड़ रुपए के निवेश से आधुनिकीकरण की एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। हाल ही में वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में घोटाला उजागर होने के बाद रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा था कि इस तरह के घोटालों से बचने के लिए देश में रक्षा उपकरणों का उत्पादन ही एकमात्र उपाय है और उनका मंत्रालय इस दिशा में नीतियों में बदलाव लाएगा।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:28 AM
कश्मीर में फिर बनाया बीएसएफ जवानों को निशाना
आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद, तीन घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को फिर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों ने बीएसएफ के वाहन पर घात लगाकर स्वचलित हथियारों से हमला किया। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिणी कश्मीर) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे एक वाहन बीएसएफ के जवानों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान श्रीनगर-चरारे शरीफ मार्ग पर मेथन क्रासिंग के समीप आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में तीन जवान घायल हो गए, हालांकि चालक वाहन को किसी तरह मौके से एक किलोमीटर दूर ले जाने में सफल रहा। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद मे एक जवान कृष्णा कलिता की मौत हो गई। शेष घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाशी के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत 13 मार्च को बेमिना क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक शिविर पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व बल के पांच जवान शहीद हो गए थे।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:28 AM
अश्विनी कुमार होंगे नगालैंड के नए राज्यपाल

कोहिमा। पूर्व सीबीआई निदेशक एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अश्विनी कुमार को गुरुवार को यहां स्थित राजभवन के दरबार हॉल में नगालैंड के 17वें राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री नेइफिउ रियो और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की मौजूदगी में कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुमार निखिल कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें बाकी कार्यकाल के लिए केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। 62 वर्षीय कुमार सीबीआई और एसपीजी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं और वह हिमाचल प्रदेश के एक छेटे से पर्वतीय नगर नाहन के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पीएचडी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:29 AM
व्यक्ति विशेष को लक्ष्य बनाकर नहीं की कार्रवाई : सीबीआई

नई दिल्ली। द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन के घर पर पड़ छापे को लेकर मचे बवाल पर सीबीआई ने सफाई देते हुए कहा है कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई तथा इसका मकसद किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाना नहीं था। सीबीआई ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति मे कहा कि उसने 33 वाहनों के आयात में कर चोरी के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है तथा उसने 18 ठिकानों पर छापे मारकर तलाशी ली। इस दौरान 17 आयातित कारे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 (3) के तहत जब्त की गई हैं। तलाशी का काम अभी जारी है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने आयातित कारों के सिलसिले में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के पुत्र स्टालिन के घर पर भी छापा मारा था, जिसे लेकर राजनीतिक बवाल उठ खड़ा हुआ है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:29 AM
छापे का चिदंबरम ने किया विरोध

नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने चेन्नई स्थित द्रमुक नेता स्टालिन के आवास पर सीबीआई के छापे का कड़ा विरोध किया और कहा कि इस कार्रवाई को गलत समझा जाना तय है। उन्होंने कहा कि मैं सीबीआई कार्रवाई का कड़ा विरोध करता हूं। तमिलनाडु के शिवगंगा से लोकसभा सदस्य चिदंबरम ने कहा कि सामान्य तौर पर वह अन्य विभाग के कामकाज पर टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन इस मामले में उन्हें प्रतिक्रिया देनी पड़ी। वित्त मंत्री ने कहा कि सीबीआई कार्रवाई के बारे में उन्हें सुबह 8:30 बजे जानकारी मिली और उन्होंने सीबीआई के प्रभारी मंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया। उन्होंने कहा कि वजह चाहे जो हो। मुझे डर है कि इसे गलत समझा जाएगा।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:30 AM
संप्रग की जानकारी के बिना पड़े छापे : करुणानिधि

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने स्टालिन के खिलाफ सीबीआई के छापों पर मच रहे हंगामे के बीच कहा कि वह केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को समझ सकते हैं कि छापे संप्रग सरकार की जानकारी के बिना पड़े। साथ ही, करुणानिधि ने कहा कि संप्रग से समर्थन वापसी का फैसला गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। राजनीतिक रंजिश की कार्रवाई पर पूछे सवाल पर द्रमुक नेता ने कहा कि यह इस तरह की कार्रवाइयों में से हो सकती है या फिर नहीं भी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि उनका मानना है कि कार्रवाई सरकार की जानकारी के बिना की गई। करुणानिधि ने कहा कि यदि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि छापे सरकार की जानकारी के बिना पड़े तो मैं नहीं कह सकता कि मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:30 AM
सरकार की भूमिका नहीं : मनमोहन

नई दिल्ली। स्टालिन के यहां सीबीआई छापे को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है और वह इस घटना से खिन्न हैं। सिंह ने कहा कि हम ब्यौरे का पता लगाएंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। छापे का समय काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री के साथ पी. चिदंबरम, कपिल सिब्बल और कमलनाथ सहित संप्रग में कांग्रेस के मंत्रियों ने सीबीआई छापों की निन्दा की है। केन्द्र सरकार ने इस कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया है। उसका कहना है कि उसे इसकी जानकारी नहीं है। सीबीआई द्वारा छापे की कार्रवाई पूरी किए जाने की खबरों के बीच द्रमुक ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। भाजपा ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई संप्रग सरकार द्वारा खुद को बचाने के लिए सत्ता का दुरूपयोग करने की मिसाल है। इससे साबित होता है कि ऐसे सहयोगी दलों को काबू करने के लिए संप्रग सरकार सीबीआई का इस्तेमाल करती है जो सत्ताधारी गठबंधन से बाहर हो रहे हैं। यह मुद्दा संसद में उठा। राज्यसभा में भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने आरोप लगाया कि जिस पार्टी ने संप्रग सरकार से समर्थन वापस लिया है, उसके यहां सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:31 AM
सशक्तिकरण के लिए हो इंटरनेट का उपयोग : सिब्बल
गूगल के बिग टेंट ऐक्टिवेट सम्मेलन गड़बड़ी नहीं फैलाने के लिए

नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि इंटरनेट सूचना एवं संवाद का सशक्त माध्यम बन गया है पर इसका उपयोग सशक्तिकरण के लिए किया जाना चाहिए न कि गड़बड़ी फैलाने के लिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रौद्योगिकी का उपयोग किसी भी तरीके से किया जा सकता है जैसे परमाणु से बिजली पैदा हो सकती है या फिर हिरोशिमा जैसी घटना हो सकती है। उन्होंने यहां गूगल के बिग टेंट ऐक्टिवेट सम्मेलन में कहा कि इंटरनेट करोड़ों परमाणुओं की ऊर्जा के समान है। इन परमाणुओं का इस्तेमाल मानवजाति की भलाई के लिए किया जाना चाहिए। आत्म नियंत्रण के सम्बंध में सिब्बल ने कहा कि इंटरनेट पर किसी की निगरानी करना मुश्किल है इसलिए अपने ऊपर खुद अनुशासन रखना होगा। सिब्बल ने कहा कि यह ऐसा मंच है जिसके जरिए हमें रोजाना एक-दूसरे संपर्क रखने और कुछ नियमों का पालन भी करने की जरूरत है। बगैर नियम के आप क्रिकेट या बेसबाल नहीं खेल सकते। उन्होंने कहा कि अब इन नियमों को खुद अपने ऊपर लागू करना होगा, मेरे हिसाब से इंटरनेट निगरानी विरोधाभासी है। आप नेट पर किसी की निगरानी कैसे कर सकते हैं, नहीं कर सकते। नेट को स्वयं अपने ऊपर नियंत्रण करना चाहिए। यह पूछने पर कि आत्म नियंत्रण के सम्बंध में उनका इशारा किसकी ओर है, सिब्बल ने कहा, कोई भी, टेलीविजन से जुड़े लोग हो सकते हैं, कोई भी जो समाचार प्रेषित करते हैं। इस सम्मेलन का आयोजन इंटरनेट और भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति और समाज पर इसके असर पर चर्चा के लिए किया गया है। इंटरनेट पर सूचना साझा करने के सम्बंध में आत्मनियंत्रण की जरूरत पर जोर देते हुए सिब्बल ने कहा कि मीडिया को समाचार प्रेषित करने में अपनी भूमिका समझने की जरूरत है कि इससे लोग सशक्त हों न कि गड़बड़ी पैदा हो। उन्होंने कहा कि ‘तेरा तो हक है खबर चलाना, कुछ मेरे भी हक हैं मत भूल जाना।’ सिब्बल ने कहा कि इंटरनेट समानता लाने का शायद सबसे सशक्त माध्यम है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:32 AM
सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म

नई दिल्ली। सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा में अंग्रेजी के अंक मैरिट में जोड़ने और क्षेत्रीय भाषाओं के सम्बंध में किए गए बदलावों को वापस लेने की घोषणा की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री नारायणसामी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि सिविल सेवा परीक्षार्थी पहले की तरह ही संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं में से किसी एक क्षेत्रीय भाषा या अंग्रेजी को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि उस भाषा को कम से कम 25 परीक्षार्थियों के माध्यम के रूप में चुनने और स्नातक स्तर पर भी उसके परीक्षा का माध्यम होने की हाल मे लगाई गई शर्त भी हटा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजी और किसी एक आधुनिक भारतीय भाषा का एक एक प्रश्नपत्र सिर्फ पास करना होगा जो 300-300 नम्बर के होंगे। इनके अंक मैरिट में नहीं जुड़ेंगे। निबंध के प्रश्नपत्र से 100 अंकों का अंग्रेजी का हिस्सा हटा दिया जाएगा और अब निबंध का पर्चा 250 अंक का होगा, जिसे परीक्षार्थी अपनी मन पंसद भाषा मे दे सकेगा। नारायणसामी ने कहा कि परीक्षार्थी पहले की तरह ही आठवीं अनुसूची मे शामिल भाषाओं में से किसी एक के साहित्य को वैकल्पिक विषय के रूप में ले सकेगा। इसमे उस भाषा के साहित्य का स्रातक स्तर पर होने की शर्त नहीं होगी। संघ लोकसेवा आयोग ने हाल ही में एक अधिसूचना के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा कुछ बदलाव किए थे। सदन में सदस्यों ने 15 मार्च को इन बदलावो का भारी विरोध किया था, जिस पर सरकार ने अधिसूचना पर फिलाल अमल नहीं करने का आश्वासन दिया था। नारायणसामी ने कहा कि सदस्यो द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं और इस सम्बंध में मिले प्रतिवेदनों पर विचार के बाद सरकार ने सम्बंधित एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह कदम उठाए है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:32 AM
‘आयुष’ के लिए अलग मंत्रालय बनाया जाए
संसद की समिति ने की सिफारिश

नई दिल्ली। आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी जैसी सदियों से अपनायी जा रही पारंपरिक इलाज पद्धतियों को प्रोत्साहित करने तथा इन्हें अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए संसद की एक समिति ने अलग से आयुष मंत्रालय बनाए जाने की पुरजोर सिफारिश की है। डॉ. मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली संसद की लोक लेखा समिति ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सम्बंध में गुरुवार को लोकसभा में पेश की गई अपनी 71वीं रिपोर्ट में यह सिफारिश की है। आयुष इलाज पद्धतियों को मुख्यधारा में लाने के लिए की गई विभिन्न पहलों पर गौर करते हुए समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आयुष विभाग पर्याप्त बजटीय आवंटन, समर्पित आयुष प्रशासनिक व्यवस्था तथा श्रमशक्ति के अभाव जैसी अड़चनों से लगातार जूझ रहा है। समिति ने अपनी पुरानी सिफारिश को दोहराते हुए कहा है कि आयुष विभाग को देशी चिकित्सा प्रणाली मंत्रालय या आयुष मंत्रालय नाम से एक पूर्ण मंत्रालय में बदल दिया जाए जिससे कि आयुर्वेदिक , सिद्ध, यूनानी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी जैसी सदियों से अपनायी जा रही पारंपरिक इलाज पद्धतियों का प्रोत्साहन कर उन्हें लोकप्रिय बनाया जा सके। समिति ने इसके साथ ही इस बात की भी निंदा की है कि आयुष विभाग में अनुसंधान और विकास कार्य उपेक्षित रहा है जो कि आयुष औषधियों के विकास और उनकी समृद्धि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए समिति ने कहा है कि आयुष औषधियों को पेटेंट कराए जाने के काम को निजी उद्यमियों या विनिर्माताओं पर छोड़ देना स्वीकार्य नहीं है। लोक लेखा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आयुष औषधियां या दवाइयां हमारे समृद्ध तथा गौरवशाली पारंपरिक ज्ञान और सभ्यतागत विरासत की भंडार हैं और राष्ट्र उनकी इस उपेक्षा को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। समिति ने इस बात पर भी चिंता जतायी है कि गुणवत्तापरक आयुष औषधियों की खरीद तथा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आयुष विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद पूरे देश में आयुष औषधालयों अस्पतालों में औषधियां उपलब्ध नहीं हैं। इसी के मद्देनजर समिति ने आयुष औषधियों के विनिर्माताओं को वित्तीय सहायता दिए जाने की जरूरत पर बल दिया है, ताकि वे अनुसंधान और विकास कार्य कर सकें।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:33 AM
किसानों की समस्याओं को लेकर समिति गठित

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने फसलों के लागत, खर्च और उसके न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के तरीकों तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की है, जिसमें किसानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कृषि मंत्री शरद पवार, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, उपभोक्ता मामलों तथा खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री प्रो. के.वी. थामस. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री डी.पुरदेश्वरी, उर्वरक और रसायन राज्य मंत्री श्रीकांत जेना और वित्त राज्य मंत्री एन.एन. मीणा तथा भारतीय किसान यूनियन समन्वय समिति के प्रतिनिधियो के बीच गुरुवार को हुई बैठक मे यह निर्णय लिया गया। समिति उदार मुक्त व्यापार समझौता, खुदरा कारोबार मे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कुप्रभावों से किसानों को प्रभावित न होने देने के उपायों पर भी विचार करेगी। समिति इन मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद अपनी सिफारिशें सरकार को देगी। इस समिति मे किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाएंगे। देश के विभिन्न हिस्सों के किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर यहां जंतर-मंतर पर 18 मार्च से धरना पर हैं।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:34 AM
तिवारी ने कहा, केन्द्र की स्थिरता को कोई खतरा नहीं..

नई दिल्ली। द्रविड मुनेत्र कषगम द्वारा समर्थन वापसी और बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी की नाराजगी से राजनीतिक बवंडर आने के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने विश्वासपूर्वक कहा है कि सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है, हमें पर्याप्त समर्थन है। तिवारी ने राजनीतिक संकट के संदर्भ मे द्रमुक नेता एम. के स्टालिन के घर केद्रीय जांच ब्यूरो के छापे की घटना को दुभाग्यपूर्ण और गलतफहमी का नतीजा बताया और क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान किए जाने की भी वकालत की। यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) के 52वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान तिवारी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार ने अनेक परीक्षाएं दी हैं और अनेक उथल-पुथल झेली है। क्षेत्रीय आकांक्षाओं और विभिन्न वर्गों की भावनाओं को समझा जा सकता है, लेकिन सच यह है कि किसी को भी ऐसा नहीं लगता कि सरकार की स्थिरता को किसी प्रकार का कोई खतरा है। स्टालिन के मकान पर सीबीआई की दस्तक और इस पर भारतीय जनता पार्टी की तानाकशी की ओर ध्यान दिलाए जाने पर तिवारी ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री और कार्मिक मंत्री इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। अलबत्ता उन्होंने भाजपा को इस बात के लिए आड़े हाथों लिया कि वह सीबीआई के मामले में दोहरी बातें करती है। उन्होंने याद दिलाया कि सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाने वाली भाजपा गुजरात मे हरेन पंड्या के मामले में क्या रुख अपनाती रही है। तिवारी ने देश में मीडिया को उद्योग मानकर उसके राजस्व माडल में सुधार करने तथा समाचार एजेसियों की भूमिका को मजबूत करके मीडिया में बढ़ रही क्षेत्रीय और राष्टñीयता के बीच समन्वय कायम करने की आवश्यकता जताई है। तिवारी ने कहा कि आज मीडिया की स्थिति इस मायने में ठीक नहीं है कि उनके प्रिंट एण्ड (अग्रमि स्वरूप) तो मजबूत हैं, लेकिन बैक एण्ड (पार्श्व आधार) कमजोर है। उन्होंने कहा कि मीडिया में राजस्व माडल की भारी दिक्कत है। बहुत तेज तर्रार और तड़क भड़क वाले मीडिया संस्थानों के लेखा खातों में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया को उद्योग का दर्जा देकर उसके राजस्व माडल को ठीक करने की जरूरत है। केबल टेलीविजन का डिजीटलीकरण इसी मकसद से शुरू किया गया है, ताकि प्रसारण उद्योग के राजस्व माडल को पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह अजीब विरोधाभास की मीडिया का जितना विस्तार हो रहा है, वह उतना ही क्षेत्रीय एवं स्थानीय होता जा रहा है। पत्रकारों की न्यूनतम योग्यता तय किए जाने के बारे मे प्रेस कौसिल आफ इंडिया के प्रमुख मार्कंडेय काटजू की पहल से छिड़ी बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता जगत की विशालता को सामान्य योग्यता से कैसे जोड़ा जाएगा, इस पर उनके संशय हैं। प्रेस कौसिल ने पत्रकारों की योग्यता तय करने के बारे में एक समिति गठित की है और उनका इस बारे में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। तिवारी ने कहा कि प्रेस कौसिल के सम्मानित प्रमुख काटजू ने यह प्रस्ताव किया है और मै उनकी इज्जत करता हूं। इस विभाग का मंत्री होने के नाते अपनी व्यक्तिगत राय रखना मेरे लिए उचित नहीं होगा, लेकिन मेरी छोटी सी समझ यह कहती है कि पत्रकारिता जगत व्यापक और विशाल है। इसमें अर्थ शास्त्री हो, कूटनीतिक हो, ग्रामीण भारत से जुड़े विशेषज्ञ और जेडर की समस्याओं से सम्बंधित विशेषज्ञ हों। उनकी बाते दो रुपए के अखबार के माध्यम से लोगों को मिल जाती है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:35 AM
बेनी की टिप्पणी पर मुलायम के रुख में नरमी

नई दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर एक तरह से अपने रुख को नरम करते हुए सपा ने केंद्रीय मंत्री की आलोचना की, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे पर जल्दबाजी में कुछ नहीं करने का निर्णय किया। सपा संसदीय दल की गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को इस मुद्दे पर पार्टी के हित में उपयुक्त समय पर कोई निर्णय करने के लिए अधिकृत कर सरकार को अभी भी संशय में डाल रखा है। गौरतलब है कि द्रमुक के संप्रग से अलग होने के बाद सरकार को लोकसभा में सपा के 22 सांसदों के समर्थन की सख्त जरूरत है। करीब एक घंटे तक चली सपा संसदीय पार्टी की बैठक में कई सांसदों ने यादव के खिलाफ उस टिप्पणी के लिए वर्मा की निंदा की, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि मुलायम कमीशन लेकर संप्रग को समर्थन देते हैं। इस बीच, मुलायम का विचार यह रहा कि चूंकि सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्मा की टिप्पणी मामले में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप किया है, इसलिए पार्टी को इसके परिणाम का इंतजार करना चाहिए। सपा संसदीय दल की बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि वह विनियोग विधेयक और आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक पारित करने में बाधा उत्पन्न नहीं करेगी। बैठक के बाद मुलायम ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि विनियोग विधेयक पारित हो। वहीं, सपा प्रमुख ने अन्य राजनीतिक मुद्दों पर अपने पत्ते अभी भी नहीं खोले और कहा कि सांसदों ने मुझे उपयुक्त समय पर निर्णय करने के लिए अधिकृत किया है। यह पूछे जाने पर इस बारे में कब निर्णय किया जाएगा, मुलायम ने कहा कि आप समय कैसे तय कर सकते हैं। जब समय आएगा तब मैं निर्णय करूंगा।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:35 AM
सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी

कानपुर। सपा प्रमुख के खिलाफ बेनी प्रसाद वर्मा की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ देर के लिये स्टेशन से निकलते ही रोक लिया और जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने वहीं रेल पटरी के पास बेनी का पुतला फूंका। सपा कार्यकर्ताओं के इस हंगामे में ट्रेन में बैठे यात्रियों और ट्रेन को कोई नुकसान नही पहुंचा। रेलवे पुलिस के डीएसपी सुरेन्द्र तिवारी के अनसुार ट्रेन चूंकि स्टेशन से निकली ही थी, इसलिए गति धीमी होने के कारण वह रुक गई । हंगामे में किसी भी यात्री या ट्रेन को कोई नुकसान नही पहुंचा है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे दिल्ली से आने वाली जनता एक्सप्रेस जब खपरा मोहाल रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो अचानक करीब दो दर्जन सपा कार्यकर्ता रेल पटरी पर आ गए और ट्रेन को रूकवा दिया। सपा कार्यकर्ता बेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:36 AM
परमाणु बिजलीघरों के प्रचालन के लिए देश में यूरेनियम भंडार पर्याप्त नहीं

नई दिल्ली। सरकार ने माना कि देश में यूरेनियम के वर्तमान में ज्ञात भंडार परमाणु बिजलीघरों के प्रचालन के लिए पर्याप्त नहीं हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज राज्यसभा को बताया कि परमाणु उर्जा विभाग की एक इकाई ‘परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय’ (एएमडी) ने अब तक देश में 1,86,653 टन यूरेनियम स्रोतों का पता लगाया है। लेकिन देश में यूरेनियम के वर्तमान में ज्ञात भंडार परमाणु बिजलीघरों के प्रचालन के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने महेन्द्र सिंह माहरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्तमान में सरकार दीर्घावधि करारों के तहत रूस ओर कजाखस्तान से यूरेनियम का आयात कर रही है। डी राजा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वी नारायणसामी ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद की हालिया भारत यात्रा के दौरान प्रस्तावित जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (महाराष्ट्र) के लिए ईपीआर रिएक्टर की आपूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की गई थी। चर्चा के दौरान जैतापुर संयंत्र में संरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने ईश्वरलाल शंकरलाल जैन के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि महाराष्ट्र में तारापुर परमाणु बिजलीघर तीन और चार में स्वदेशी र्इंधन का उपयोग किया जाता है जो अपेक्षित मात्रा में उपलब्ध नहीं है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:36 AM
कंप्यूटरीकृत प्रीपेड कैब प्रबंधन प्रणाली शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने दिल्ली पुलिस के समन्वय से यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे तक सुरक्षित यात्रा की खातिर एक मार्च 2013 से काली पीली टैक्सी के लिए बायोमीट्रिक कार्ड पर आधारित कंप्यूटरीकृत प्रीपेड कैब प्रबंधन प्रणाली शुरू की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉ सी. पी. जोशी ने गुरुवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली का उद्देश्य यात्रियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानीय प्राधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में प्रीपेड टैक्सी और तिपहिया स्कूटर रिक्शा प्रणाली शुरू की है। उन्होंने पंकज बोरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अपराध रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए तिपहिया स्कूटर तथा अन्य साधानों पर बायोमीट्रिक कार्ड के आधार पर प्रीपेड प्रबंधन प्रणाली का निर्णय और पहल, राज्य सरकार तथा स्थानीय प्राधिकरणों ने की है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:37 AM
अब बायोमेट्रिक प्रणाली से जांच के बाद मनरेगा मजदूरी का होगा भुगतान

नई दिल्ली। मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान के लिए बिजनेस कोरेस्पॉडेंट मॉडल के तहत ग्रामीण स्तर पर बायोमेट्रिक प्रणाली से जांच परख के बाद बैंकों के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने का निर्णय किया गया है। लोकसभा में भावना पाटिल गवली, नामा नागेश्वर राव और गणेशराव दूधगांवकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत भुगतान सेवाओं की दक्षता में सुधार करने का सतत प्रयास कर रही है और जमीनी स्तर पर मोबाइल बैंकिंग, स्मार्ट कार्ड, इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर, विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) सहित नई प्रौद्योगिकियों का प्रयोग किया जाएगा। आदित्य ने कहा कि समय पर भुगतान, पारदर्शिता और मजदूरी भुगतान में ईमानदारी में सुधार सुनिश्चिम करने के लिए मनरेगा की अनुसूचि 11 में संशोधन किया गया है, ताकि बैंकों या डाकघरों में खातों के जरिये मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी के वितरण का प्रावधान किया जा सके। मनरेगा श्रमिक खातों में शून्य शेष की सुविधा के साथ बैंकों या डाकघरों में खाता खोलने के पात्र हैं।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:37 AM
उच्च न्यायालय ने सूर्यनेल्ली मामले के आरोपियों की जमानत मंजूर की

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने सूर्यनेल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के 31 आरोपियों की जमानत गुरुवार को मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति के. टी. शंकरन और न्यायमूर्ति एम. एल. जोसेफ फ्रांसिस की खंडपीठ ने आरोपियों की पिछले महीने दायर जमानत याचिकाओं को मंजूर कर लिया। इस मामले का एक मात्र दोषी करार धर्मराजन फरार था और उसे हाल में कर्नाटक के सागर से गिरफ्तार किया गया था। धर्मराजन आजीवन कारावास की शेष सजा जेल में काट रहा है। अदालत ने सरकारी वकील की यह दलील खारिज कर दी कि आरोपियों को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पहले निचली अदालत के समक्ष समर्पण करना चाहिए। आरोपियों को आरोपमुक्त करार देने के उच्च न्यायालय के 2005 के फैसले पर उच्चतम न्यायालय ने तीन महीने पहले रोक लगा दी थी। यह मामला इडुक्की जिले के सूर्यनेल्ली में 1996 में हुए 16 वर्षीय एक लड़की के दुष्कर्म का है। पीड़िता का कथित रूप से अपहरण किया गया था और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर विभिन्न लोगों ने उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने इस मामले में राज्य सभा के उप सभापति पी जे कुरियन के खिलाफ भी यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ताजा जांच कराने की मांग की थी। हालांकि कुरियन ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:38 AM
पुलिसकर्मी को पीटने वाले महाराष्ट्र के दो विधायकों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण

मुंबई। यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक सचिन सूर्यवंशी को महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में कथित रूप से पीटने वाले दो विधायकों ने गुरुवार को यहां पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि वसई के विधायक क्षितिज ठाकुर के बाद विधायक राम कदम ने भी यहां पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया और उनके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। वर्ली थाने से संबद्ध पुलिस निरीक्षक सचिन सूर्यवंशी को कथित रूप से पीटने पर 19 मार्च को मरीन ड्राइव पुलिस थाने में ठाकुर, मनसे विधायक राम कदम और 14 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ठाकुर गत सोमवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन सूर्यवंशी ने कथित तौर पर उनके वाहन को बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक पर रोक लिया था। वाहन की गति तय सीमा से अधिक होने के कारण ठाकुर पर कथित रूप से जुर्माना लगाया गया था जिसके बाद विधायक और पुलिसकर्मी के बीच कहा सुनी हो गई और इस दौरान सूर्यवंशी ने कथित रूप से विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद ठाकुर, कदम, राजन साल्वी (शिव सेना) और प्रदीप जयसवाल (निर्दलीय) समेत विधायकों के समूह ने विधानभवन परिसर में पुलिसकर्मी की पिटाई की।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:39 AM
सलमान-सैफ कल होंगे अदालत में पेश

जोधपुर। बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान व सैफ अली खान सहित तीन अभिनेत्री 23 मार्च को यहां अदालत में पेश होंगे तथा इन्हें संशोधित आरोप सुनाए जाएंगें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर) की अदालत ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप सें न्यायालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए हुए हैं। आरोपियों में दोनों फिल्म अभिनेताओं सहित अभिनेत्री तब्बू, नीलम, सोनाले बिन्द्रे सहित एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंतसिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन पर एक एवं दो अक्टूबर 1998 की रात में जिले के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में दो कालें हिरणोंं का शिकार करने का आरोप है। फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान ये सभी फिल्म स्टार जोधपुर कैम्प किए हुए थे शिकार के समय सलमान के साथ ये अन्य आरोपी भी साथ बताए गए हैं। अब करीब 15 साल बाद अदालत में इस प्रकरण पर नियमित सुनवाई हो सकेगी।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:40 AM
महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना कड़ा कानून
तेजाब हमला और पीछा करना भी होगा अपराध, कड़े प्रावधान वाले कानून को राज्यसभा ने भी किया मंजूरी

नई दिल्ली। संसद ने आज महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें महिलाओं के खिलाफ तेजाब के हमले और उनका पीछा करने जैसे कृत्यों के लिए भी कड़े प्रावधान किए गए हैं।विधेयक में दुष्कर्म या सामूहिक दुष्कर्म के लिए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है और दोबारा ऐसा अपराध करने वाले को अधिकतम सजा के रूप में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। उच्च सदन ने दंड विधि (ंसंशोधन) विधेयक, 2013 को चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। इससे पहले सदन ने विधेयक पर विपक्षी सदस्यों की ओर से पेश किए गए सभी संशोधनों को नामंजूर कर दिया।
पुलिस के खिलाफ भी होगी कार्रवाई :
विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि यह ‘कड़क’ कानून है और शायद कई सालों में ऐसा कानून नहीं आया होगा। उन्होंने कहा कि कहा कि इस विधेयक में पुलिस अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाया गया है और प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर छह महीने से दो साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे दुष्कर्म पीड़िता को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराएं। ऐसा नहीं करने पर एक साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। सहमति से यौन सम्बंध स्थापित करने की उम्र से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि 1860 में बने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में ही यह उम्र 16 की गई है, लेकिन इस विधेयक पर चर्चा के दौरान चर्चा उम्र सीमा को बढ़ाकर 18 साल किए जाने की मांग होने लगी है। उन्होंने कहा कि कानून में सुधार संभव है और सरकार इसके लिए खुले मन से तैयार है। चर्चा में विभिन्न सदस्यों द्वारा कई नेताओं और अन्य प्रभावशाली लोगों के खिलाफ ऐसे आरोप होने पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर चिंता जताए जाने पर शिंदे ने कहा कि ऐसे लोगों को भी नए कानून के दायरे में लाया गया है। इसके बाद उच्च सदन ने दंड विधि (संशोधन) विधेयक, 2013 को ध्वनिमत से पारित कर दिया और माकपा की टीएन सीमा और भाकपा के डी राजा द्वारा पेश संशोधनों को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही सदन ने डी. राजा के एक संकल्प को ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया।
मानव तस्करी पर भी सख्त :
शिंदे ने कहा कि पहली बार तेजाब हमले जैसे अपराधों के लिए भी कानून बनाए गए हैं और ऐसे मामलों में 10 साल से आजीवन कैद तक की सजा का प्रावधान किया गया है। देहातों में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को जिम्मेदार बनाया गया है। मानव तस्करी खासकर नाबालिग लड़कियों के मामले में विधेयक में सख्त प्रावधान किए जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए सजा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि पहले अपराध के जहां सात से आठ साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है वहीं अपराध की पुनरावृत्ति होने पर दस साल से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि यह विधेयक पुरूष विरोधी नहीं है। शिंदे ने कहा कि यह ‘कड़क’ कानून है और शायद कई सालों में ऐसा कानून नहीं आया होगा। यह विधेयक दिल्ली में गत 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद देशभर में उठे आक्रोश की पृष्ठभूमि में राष्ट्रपति द्वारा फरवरी में जारी किए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए लाया गया है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:40 AM
राष्ट्रपति ने द्रमुक मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से द्रमुक के पांच मंत्रियों के इस्तीफे गुरुवार को स्वीकार कर लिए। द्रमुक ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर संप्रग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में केंद्रीय मंत्रिमंडल में द्रमुक मंत्रियों के नामों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर इन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बुधवार को रसायन एवं उर्वरक मंत्री एम. के. अलागिरि, वित्त राज्य मंत्री एस. एस. पलानी मणिक्कम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस. गांधीसेल्वन, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एस. जगतरक्षकन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डी. नेपोलियन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। विज्ञप्ति के अनुसार, श्रीकांत जेना को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। उनके पास पहले से कार्यक्रम अनुपालन एवं सांख्यिकी मंत्रालय है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:41 AM
पाकिस्तान में कैदियों की सजा में विशेष रियायत मंजूर

इस्लामाबाद । राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान दिवस से पहले कैदियों की सजा में विशेष रियायत को मंजूरी दी है। पाकिस्तान दिवस 23 मार्च को है। इसके तहत उम्रकैद की सजा पाए कैदियों को 90 दिन की विशेष रियायत मिलेगी लेकिन इसमें वह कैदी शामिल नहीं हैं जिन्हें हत्या, जासूसी, देश विरोधी गतिविधि, सम्प्रयदायवाद, लूट, अपहरण और आतंकी गतिविधियों में दोषी पाया गया। अन्य दोषियों को 45 दिन की विशेष रियायत मिलेगी लेकिन इसमें वे शामिल नहीं हैं जिन्हें मौत की सजा मिली हो अथवा जो हत्या, जासूसी, तोडफोड़, देश विरोधी गतिविधि और आतंकवाद जैसे जघन्य अपराध के दोषी हैं अथवा विदेशी विदेशियों के कानून के तहत सजा काट रहे हों। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि विशेष रियायत उन्हें ही मिलेगी जिन्होंने अपनी सजा की दो तिहाई अवधि पूरी कर ली हो । उन महिला कैदियों को पूरी रियायत मिलेगी जो 60 साल अथवा उससे ऊपर की है। उन पुरुषों को पूरी छूट मिलेगी जिनकी अवस्था 65 साल अथवा इससे अधिक है और कम से कम सजा की एक तिहाई अवधि वे पूरी कर चुके हैं। उन महिला कैदियों को एक साल की विशेष छूट मिलेगी जिनके बच्चे हैं और वे गैर इरादतन हत्या और आतंकवाद के अलावा सजा काट रही हों। उन 18 साल से कम किशोर कैदियों को पूरी छूट मिलेगी जिन्होंने एक तिहाई सजा पूरी कर ली है। यह रियायत गैर इरादतन हत्या, आतंकवाद, डकैती, अपहरण और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किशोर कैदियों को नहीं मिलेगी।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:41 AM
अल-शबाब के दो आतंकवादियों पर 50-50 लाख डॉलर का इनाम

वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शबाब के दो अमेरिकी आतंकवादियों उमर शफीक हम्मामी और जेहाद सेरवान मुस्तफा की गिरफ्तारी पर 50-50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है। विदेश मंत्रालय ने कल इस आशय की घोषणा की। दोनों आतंकवादियों के इस समय सोमालिया में होने की आशंका है। उमर अमेरिकी नागरिक हैं और अलबामा का पूर्व निवासी है। वह 2006 में सोमालिया चला गया था जहां उसने इस्लामी आतंकवादियों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उमर ने अपने लेखन, रैप गीतों और वीडियो बयानों के माध्यम से अंग्रेजीभाषी युवाओं को अल शबाब में शामिल करने में मदद करने का काम किया। सितंबर 2009 में उमर को अलबामा के दक्षिणी जिले में आतंकवादियों का समर्थन करने और अल शबाब को सामग्री मुहैया कराने के लिए षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया था। फेडरल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने उसे नवंबर 2012 में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया। जेहाद मुस्तफा भी अमेरिकी नागरिक है और कैलीफोर्निया के सेन डिएगो का पूर्व निवासी है। वह 2005 में सोमालिया गया था और वहां उसने अल शबाब की ओर से विदेशी लड़ाकू के नेता और मीडिया विशेषज्ञ के तौर पर काम किया। उसे अक्टूबर 2009 में अल शबाब को सामग्री मुहैया कराने की साजिश रचने का दोषी पाया गया। मुस्तफा भी एफबीआई की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:42 AM
अल कायदा आतंकी स्पिन घुल पर न्यूयॉर्क की अदालत में चलेगा मुकदमा

वाशिंगटन। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय अलकायदा के प्रमुख आतंकवादी के खिलाफ न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा चलेगा। इस आतंकवादी पर अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य अधिकारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पिछले साल अक्टूबर से ही अमेरिकी ने इस आतंकी को गुप्त संघीय हिरासत में रखा है। ‘स्पिन घुल’ के नाम से मशहूर इब्राहिम सुलेमान अदनान अदम हारून आतंक फैलाने के कुल छह मामलों में अभियुक्त है। इसे इटली में गिरफ्तार किया गया था और पिछले साल अक्टूबर में इसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। संघीय अधिकारियों ने कहा कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी जिला जज एडवर्ड आर कोरमैन की अदालत में इस मामले की आज सुनवाई होगी। हारून (43) का जन्म सउदी अरब में हुआ था, लेकिन उसने नाइजर की नागरिकता ले ली था। हारून पर आरोप है कि वह वर्ष 2001 की शुरु आत से ही अल कायदा के आतंकी कारनामों में शामिल रहा है। अगर हारून पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उसे उम्र कैद तक की सजा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:43 AM
पाकिस्तान में विस्फोट, तीन की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र के नौशेरा शहर में आज एक शरणार्थी शिविर के पास हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट जलोजई शिविर के पास हुआ जहां अफगान शरणार्थी एवं पश्चिमोत्तर इलाके में हाल में हुई लड़ाई के कारण विस्थापित हुए लोग रह रहे हैं। विस्फोट दोपहर से कुछ पहले हुआ। रेडियो पाकिस्तान ने अपनी खबर में बताया कि विस्फोट में तीन लोग मारे गए। टीवी चैनलों ने बताया कि विस्फोट में लगभग 30 लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब बड़ी संख्या में लोग राहत संगठनों द्वारा वितरित किया जा रहा राशन लेने यहां जुटे थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मदारी नहीं ली है। 11 मई को तय आम चुनाव से पहले उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा में तेजी आई है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:43 AM
67 लाख डॉलर में बिकीं आधुनिक भारतीय कलाकृतियां

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में सॉथबी द्वारा की गई नीलामी में समकालीन और आधुनिक भारतीय कलाकृतियां 67 लाख डॉलर यानी 36 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत में बिकीं। इस सप्ताह के शुरू में हुई इस नीलामी में वासुदेवो एस गायतोंडे की एक पेंटिंग 9.65 लाख डॉलर(5.2 करोड़ रूपए) में बिकी। गायतोंडे भारत के आधुनिक अमूर्त चित्रकारों में एक महत्वपूर्ण नाम हैं। प्रतिष्ठित संग्रहकर्ता और लेखिका अमृता झावेरी के संग्रह की इन कलाकृतियों की बिक्री सॉथबी द्वारा पिछले एक दशक में की गई ऐसी पहली नीलामी थी जिसमें भारतीय कला से जुड़े एकमात्र प्रथम संग्रहकर्ता के संग्रह की कलाकृतियां शामिल थीं। सॉथबी ने कहा कि सैयद हैदर रजा की ‘राजस्थान 1’ भी 8.09 लाख डॉलर में बिकी । ांसिस न्यूटन सूजा की ‘द क्रू सीफिक्सियन’ की कीमत कई बोली लगाने वालों ने 5.57 लाख डॉलर तक पहुंचा दी जो कि उसकी असल कीमत 3.5 लाख से लगभग दोगुनी थी।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:43 AM
रेशम मार्ग की सफलता में भारत की बड़ी भूमिका है -ग्रॉसमैन

वाशिंगटन। अमेरिका के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि दक्षिण और मध्य एशिया में वाणिज्य और व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए अमेरिकी सरकार की नए रेशम मार्ग की संकल्पना की सफलता में भारत को अहम भूमिका अदा करनी है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन ने कहा कि इसका मतलब हुआ भारत की आर्थिक सफलता, भारतीय बाजार में मध्य एशियाई उत्पादकों की पैठ और ऐसा ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ भी संभव। वाशिंगटन स्थित प्रतिष्ठित थिंक टैंक ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट में दिए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नए रेशम मार्ग की सफलता में भारत को बहुत बड़ी और अहम भूमिका अदा करनी है। यह मध्य एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 2010 में भारत की यात्रा के दौरान इस संकल्पना को पेश किया था। अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए ग्रॉसमैन ने कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध क्षेत्र में एक सुरक्षित,स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान की स्थापना के प्रयास में भी भारत का बड़ा हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही से वहां एक बड़ी भूमिका निभा रहा है । अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को भारत में प्रशिक्षण मिल रहा है और भारत अन्य तरह से भी वहां काफी निवेश कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:44 AM
पाकिस्तान में हुए बम धमाके में बारह लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम क्षेत्र के नौशेरा शहर में आज एक शरणार्थी शिविर में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में औरतों और बच्चों सहित कम से कम बारह लोगों की मौत हो गई और तीस से ज्यादा लोग घायल हो गए। जलोजई शिविर के प्रशासनिक ब्लॉक के पास आज दोपहर से थोड़ा पहले यह जोरदार धमाका हुआ। इस शिविर में अफगान शरणार्थी और पश्चिमोत्तर इलाके में हाल में हुई लड़ाई के कारण विस्थापित हुए लोग रह रहे हैं। इस शिविर के प्रभारी अधिकारी नूर अकबर ने संवाददाताओं को बताया कि इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में दो औरतें और इतने ही बच्चे शामिल हैं। नजदीकी अस्पताल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि धमाके में घायल हुए 35 लोगों को यहां भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को खैबर-पखतूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर भेजा गया है। यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब बड़ी संख्या में लोग राहत संगठनों द्वारा बांटे जा रहे राशन लेने के लिए यहां जुटे थे। अधिकारियों ने बताया कि यहां खड़ी एक कार में इस बम को छुपाया गया था। इस धमाके में कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बम निरोधक दस्ते से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस धमाके में लगभग 35 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मदारी नहीं ली है। 11 मई को तय आम चुनाव से पहले पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम इलाके में आतंकवादी हिंसा में तेजी दर्ज की गई है। प्रतिबंधित संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही में सरकार के साथ शांति वार्ता के प्रस्ताव को निलंबित कर दिया था और उसने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों पर उनके प्रचार अभियान के दौरान हमले की चेतावनी दी थी।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:44 AM
ईरान से तनाव घटाने के लिए अमेरिका के ‘राजनयिक प्रयास’ जारी

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने नौरोज के अवसर पर ईरान के लोगों को दिए अपने संदेश में कहा है कि यह समय दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए वहां ‘कूटनीतिक कोशिश ’करने का है। केरी ने नौरोज के अवसर पर कल दिए अपने संदेश में कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच पिछले एक दशक से मुश्किल हालात जारी रहने के बावजूद, अपने लोगों की भलाई के लिए दोनों देशों के बीच जारी अविश्वास के माहौल और तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयास करने का यह एक अवसर बचा है। उन्होंने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच जारी मतभेदों को हल करने और नए रिश्ते की शुरु आत को लेकर अमेरिका पूरी तरह से समर्पित है। केरी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि ईरानी नेता न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, बल्कि अपने लोगों के प्रति भी अपने दायित्वों को पूरा करेंगे, जिससे ईरान को भी दुनिया के दूसरे देशों के साथ सही दर्जा मिलेगा और ईरानी लोग भी दुनिया के दूसरे लोगों की ही तरह समान अवसरों और आजादी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा किअभी पिछले महीने ही तेहरान में कुश्ती के अखाड़े में अमेरिकी और ईरानी पहलवानों ने मिलकर आपसी सौहार्द और साहस का प्रदर्शन किया था। नौरोज के इस अवसर पर हम आपसी समझ, शांति और प्रगति को बढ़ाने के प्रति हमारी इच्छा की पुष्टि करते हैं।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:45 AM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन पर शोक जताते हुए बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि महासचिव बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन से दुखी हैं। रहमान वर्ष 2009 से बांग्लादेश के राष्ट्रपति थे, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवनकाल में देश को एक लोकतंत्र की शक्ल लेने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के करीबी सहयोगी रहे रहमान का कल सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। गुर्दे और सांस की तकलीफ होने की वजह से 85 वर्षीय रहमान को यहां भर्ती किया गया था। राष्ट्रपति रहमान को फेफड़े में संक्रमण होने के बाद एयर एंबुलेंस द्वारा सिंगापुर ले जाया गया था। बांग्लादेश ने राष्ट्रपति के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:45 AM
अमेरिका और कनाडा ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन पर शोक जताते हुए बांग्लादेशियों के प्रति उनके सेवा कार्यों को याद किया । केरी ने कल एक बयान में कहा कि हमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अपने छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक कार्यकर्ता के दिनों तक राष्ट्रपति रहमान ने अपना जीवन बांग्लादेश के लोगों के लिए समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रहमान के प्रयासों से 1971 में बांग्लादेश के निर्माण में और बाद में उनकी जन सेवा से देश को लोकतंत्र के रूप में स्थापित होने में मदद मिली। केरी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी की 42वीं वर्षगांठ जल्द ही आने वाली है। ऐसे में राष्ट्रपति रहमान के निधन से सभी बांग्लादेशियों को शोक में एक साथ शामिल होने का और देश के रूप में उन्हें क्या एकजुट करता है, यह दिखाने का मौका मिला है। केरी ने कहा कि अमेरिकी जनता की ओर से दुख की इस घड़ी में मैं राष्ट्रपति रहमान के परिवार और बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बैर्ड ने एक बयान में कहा कि कनाडा की जनता राष्ट्रपति रहमान के निधन से दुखी है। उन्होंने कहा कि कनाडा के लोगों की ओर से हम बांग्लादेश की जनता और राष्ट्रपति रहमान के परिवार एवं मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जाहिर करते हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:46 AM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने चीनी राष्ट्रपति को किया फोन

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चीन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बधाई देने के लिए फोन किया और भरोसा जताया कि संयुक्त राष्ट्र और चीन के बीच जारी सहयोग में आगे और बढ़ोतरी होगी। संयुक्त राष्ट्र से जारी एक ब्यान के मुताबिक, महासचिव ने कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि चीन और संयुक्त राष्ट्र के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे, क्योंकि चीन के शांतिपूर्ण विकास के रास्ते और संयुक्त राष्ट्र की स्थाई शांति, संघर्ष की रोकथाम, सतत विकास और सभी के लिए समान मानवाधिकार के एजेंडे में काफी समानताएं हैं। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (उत्तर कोरिया) से जुड़े मसलों पर सुरक्षा परिषद में चीन द्वारा निभाई गई रचनात्मक भूमिका के लिए उसकी प्रशंसा की ।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:46 AM
इमरान खान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष बने

लाहौर। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। आगामी आम चुनावों से पहले कल यहां हुए अंत:पार्टी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए खान के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ। उन्होंने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में दो से अधिक कार्यकाल के लिए किसी को अध्यक्ष नहीं चुना जा सकेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि पार्टी किसी एक परिवार द्वारा नियंत्रित न हो। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों में भी वंश की राजनीति समाप्त करने के लिए अंत:पार्टी चुनाव कराने का आह्वान किया। खान ने कहा कि उनका दल 23 मार्च को लाहौर में रैली आयोजित करने के बाद आम चुनावों में जमात-ए-इस्लामी के साथ सीटों के समायोजन पर चर्चा करेगा। पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ ने अपनी आगामी रैली को चुनावों से पहले अपने शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम करार दिया है। खान ने 11 मई को होने वाले आम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि यह ‘क्रूर और भ्रष्टाचारी’ शासकों से छुटकारा पाने का दिन होगा। उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल एक कार्यवाहक सरकार गठित करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
22-03-2013, 12:47 AM
मुशर्रफ की गिरफ्तारी का पाकिस्तानी अनुरोध इंटरपोल ने किया खारिज

इस्लामाबाद। इंटरपोल ने पाकिस्तान के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है जिसमें उसने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ द्वारा बेनजीर भुट्टो हत्याकांड की जांच में सहयोग न किए जाने पर उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। इंटरपोल का यह फैसला मुशर्रफ के स्वनिर्वासन से अपनी मुल्क वापसी के कुछ दिनों पहले ही आया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की अपनी योजना की अंतिम बाधा भी पार कर ली है क्योंकि अब उनके सामने इंटरपोल द्वारा गिरफ्तार किए जाने का कोई खतरा मौजूद नहीं है। 2009 की शुरुआत से स्वनिर्वासन में गए 69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा था कि वे इस वर्ष 24 मार्च को पाकिस्तान लौट आएंगे और आगामी चुनावों में अपनी पार्टी आॅल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नेतृत्व करेंगे। इस्लामाबाद द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के अनुरोध को ठुकराते हुए इंटरपोल मुख्यालय ने पाकिस्तानी अधिकारियों को जवाब भेज दिया। अपने अनुरोध में पाकिस्तान ने मांग की थी कि भुट्टो हत्याकांड के संदिग्ध के रूप में मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जाए। अपने जवाब में इंटरपोल ने कहा कि मुशर्रफ की गिरफ्तारी की संभावना ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ लगती है। एजेंसी ने कहा कि इंटरपोल के माध्यम से पाकिस्तान में मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज मामला प्रमुख रूप से ‘राजनीतिक चरित्र’ का प्रतीत होता है। यह दूसरी बार है जब संघीय जांच एजेंसी के अनुरोध को इंटरपोल ने खारिज कर दिया। पिछले साल पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भेजे गए इसी अनुरोध को दस्तावेजों की कमी के चलते इंटरपोल ने खारिज कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी अधिकारियों ने इंटरपोल निदेशक को एक और अनुरोध भेजा। जिसके साथ उन्होंने जांच रिपोर्टें भी भेजीं जिसमें आईएएसआई की काउंटर-इंटेलिजेंस शाखा के पूर्व प्रमुख जावेद इकबाल चीमा , इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व प्रमुख एजाज शाह के बयानों की प्रतियां और अमेरिकी पत्रकार मार्क सीगेल द्वारा भुट्टो को भेजे गए ईमेल्स और आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ जारी किए गए आदेशों की प्रतियां भी भेजी गईं। मुशर्रफ द्वारा भुट्टो हत्याकांड के जांचकर्ताओं के साथ सहयोग से इंकार किए जाने पर आतंकवाद-रोधी अदालत ने मुशर्रफ को एक भगोड़ा बताते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए थे। अपने हालिया जवाब में इंटरपोल ने कहा कि आंकड़ों और दस्तावेजों के अवलोकन के बाद ऐसा लगता है कि मुशर्रफ के खिलाफ मामला ‘राजनीतिक प्रकृति’ का है। 19 मार्च को मुशर्रफ ने सरकार से अनुरोध किया था कि उनके पाकिस्तान लौटने पर उन्हें सुरक्षा दी जाए।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 03:58 PM
व्हार्टन इंडिया समारोह का टीवी एशिया करेगा कवरेज
अन्य मीडिया संस्थानों का प्रवेश वर्जित

वाशिंगटन। व्हार्टन इंडिया इकॉनमिक फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए आमंत्रण को रद्द करने के कारण उपजे विवाद के बाद गुरुवार को इस संगठन ने यह घोषणा की कि टीवी एशिया के अलावा किसी भी मीडिया संस्थान को इस समारोह को कवर करने की इजाजत नहीं होगी। छात्रों द्वारा संचालित डब्ल्यूआईईएफ ने इस अप्रत्याशित निर्णय के लिए कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इस बात की पुष्टि की कि 23 मार्च को फिलाडेलफिया में आयोजित होने वाले पूरे दिन के समारोह में किसी भी मीडिया के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। डब्ल्यूआईईएफ के अध्यक्ष ने कहा कि हां, यह सही है कि किसी भी प्रेस (प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक) को इजाजत नहीं मिली है। उन्होंने प्रेस को ईमेल के जरिए इस बात से सूचित किया कि आधिकारिक तौर पर इस समारोह के प्रसारण का अधिकार टीवी एशिया को दिया गया है। प्रतिष्ठित व्हार्टन इंडिया इकॉनमिक फोरम(डब्ल्यूआईईएफ) के 17 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मीडिया को 23 मार्च को होने वाले समारोह में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। डब्ल्यूआईईएफ ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की कि 17वें व्हार्टन इंडिया इकॉनमिक फोरम के सम्मान में फिलाडेलफिया के महापौर माइकल नटर ने यह घोषित किया है कि 23 मार्च 2013 को फिलाडेलफिया के शहर में इसे इंडिया डे (भारत दिवस) के तौर पर मनाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 03:59 PM
17 वीं सदी के एक हिंदू मंदिर के अवशेष मिले
मंदिर के निर्माण काल को लेकर बहस छिड़ी

ओड़िशा। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा में एक सरकारी सिविल निर्माण कार्य के दौरान 17वीं सदी के एक हिंदू मंदिर के अवशेष मिले हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य पुरातत्व विभाग (एसएडी) के दो सदस्यीय विशेषज्ञों के एक दल ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के पास मौजूद इस स्थल का दौरा किया और वहां मिली तीन फुट ऊंची पत्थर की संरचना का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के दौरान मजदूर यहां जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने योजना एवं समन्वय विभाग की इमारत की चारदीवारी बनाने के लिए खुदाई कर रहे थे कि तभी उनके औजार पत्थर की बड़ी संरचना से जा टकराए। जिला प्रशासन ने इस संरचना को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संरचना के मिलने से मंदिर के निर्माण काल पर बहस छिड़ गई है। एसएडी के पुरातत्वविद् सचिंद्र राजगुरु ने कहा कि निर्माण स्थल से मिली संरचना हिंदू मंदिर की ‘दधिनौती’ हो सकती है। पत्थर देखकर हमें लगता है कि संरचना 400 से 500 वर्ष पुरानी है। उन्होंने कहा कि जिस स्थल से यह संरचना मिली हमने उसका निरीक्षण किया। हमें वहां काफी पुराने पत्थर की कई सिल्लियां मिलीं। इससे यह समझा जा सकता है कि निर्माण स्थल पर कभी एक मंदिर था। एसएडी के अधीक्षक बीपी राय ने कहा कि विभाग ने स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन से वहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य या खुदाई रोकने को कहा है ताकि इसके नीचे मौजूद स्मारक चिन्हों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसएडी के विशेषज्ञ जल्द ही एक और बार जगह का दौरा करेंगे। केंद्रपाड़ा के कलेक्टर दुर्गा प्रसाद बेहरा ने बताया कि एसएडी की सलाह के बाद प्रशासन ने स्थल पर निर्माण कार्य रोक दिया है। इससे पहले इस जगह पर अनधिकृत कब्जा था और कब्जा करने वालों से इसे वापस लिया गया था। उन्होंने कहा कि पत्थर की संरचना को कलेक्ट्रेट इमारत में संभाल कर रखा गया है। इस बीच अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि मंदिर के ये अवशेष बलदेवजू मंदिर के हैं, जिसे मुगलकाल में नष्ट कर दिया गया था। मौजूदा बलदेवजू मंदिर को 18वीं सदी के मध्य में मराठा काल के दौरान बनाया गया था। अनुसंधानकर्ता बासुदेव दास ने कहा कि जो स्मारक चिन्ह मिले हैं वे बलदेवजू मंदिर के हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के कई ऐतिहासिक साक्ष्य हैं। ओड़िशा के शिकारियों का इतिहास, डॉ. हरेकृष्ण महताभ द्वारा बताया गया ओड़िशा का इतिहास, बिहार और ओड़िशा के अनुसंधान समाज की पत्रिकाओं में इस बात का जिक्र है कि मुगलों के शासनकाल में बलदेवजू मंदिर को नष्ट किया गया था।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:00 PM
श्रीलंका के खिलाफ मानवाधिकार परिषद में प्रस्ताव पारित
अमेरिका ने किया स्वागत, श्रीलंकाई सरकार मानवीय कानून के उल्लंघन की जांच कराएं

वाशिंगटन। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पारित होने का स्वागत करते हुए कहा है कि इस मतदान से कोलंबो को साफ संकेत मिल गया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देश में शांति और स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडन ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि आज के मतदान ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय श्रीलंका के लोगों के लिए शांति, स्थिरता और खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंकाई सरकार के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ‘श्रीलंका में सामंजस्य और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए’ यूएनएचआरसी में प्रस्ताव पारित होने का स्वागत करता है। इस प्रस्ताव में श्रीलंका में अर्थपूर्ण सामंजस्य बढ़ाने के प्रति श्रीलंकाई सरकार से अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने को कहा गया है। हेडन ने कहा कि श्रीलंका पिछले दो से अधिक दशकों के संघर्ष से उबर रहा है। प्रस्ताव में श्रीलंकाई सरकार से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार और मानवीय कानून के उल्लंघन के आरोपों की विश्वसनीय जांच कराने की बात कही गई है। एक अन्य बयान में कनाडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने भी श्रीलंका के खिलाफ अमेरिका समर्थित प्रस्ताव पारित होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पारित होने से मानवाधिकार उल्लंघन के पीड़ितों और उनके परिजनों को भरोसा होगा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उन्हें भूला नहीं है। बेयर्ड ने कहा कि कनाडा इस मुद्दे के अलावा श्रीलंका में न्यायिक स्वतंत्रता एवं कानून व्यवस्था को कमजोर करने जैसे हाल के घटनाक्रम का विरोध आगे भी करेगा। मानवाधिकार परिषद् में भारत समेत 25 देशों ने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव के पक्ष में जबकि 13 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। आठ सदस्य अनुपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:00 PM
हिंदुओं को शरणार्थी दर्जा देने से इंकार पर एचएएफ निराश

वाशिंगटन। पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होने वाले हिंदुओं को भारत द्वारा शरणार्थी का दर्जा देने से इंकार किए जाने पर अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकी संस्था (एचएएफ) ने गुरुवार को निराशा जाहिर की। पाकिस्तान से आए हिंदुओं को शरणार्थी न मानने की यह घोषणा लोकसभा में गृह राज्यमंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पिछले शुक्रवार को की थी। हाल ही में जोधपुर में लगे पाकिस्तानी हिंदुओं के शिविरों में होकर आए एचएएफ के निदेशक और मानवाधिकारों के वरिष्ठ शोद्यार्थी समीर कालरा ने कहा कि सुनियोजित उत्पीड़न और भेदभाव सहने के बावजूद भारत द्वारा पाकिस्तानी हिंदुओं को शरणार्थी दर्जा देने से इंकार करने का फैसला पूरी तरह असंगत है। कालरा ने आरोप लगाया कि आधिकारिक रूप से शरणार्थी दर्जा या नागरिकता के अभाव में ये पाकिस्तानी हिंदू किसी भी देश के नागरिक नहीं हैं। ऐसे में ये भारत में न तो स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं न ही कोई रोजगार कर सकते हैं। ये सरकार द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सहायताएं भी नहीं ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदुओं ने हाल के कुछ वर्षों में भारत में शरण ली है । ये लोग मुख्य रूप से सिंध प्रांत से हैं । ऐसा अनुमान है कि हर साल लगभग एक हजार प्रवासी राजस्थान आ जाते हैं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:01 PM
मुंबई हमले के आरोपियों की आवाज के नमूने मांगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अभियोजकों ने एक अदालत से 2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी लश्कर ए तैयबा के संचालन कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोगों के आवाज के नमूने लेने की अनुमति मांगी है। संघीय जांच एजेंसी के विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने इस सम्बंध में एक याचिका दायर की है, जिसे गुरुवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने नियमित सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया कि भारतीय नागरिक फहीम अंसारी को भगोड़ा घोषित किया जाए। दो न्यायाधीशों की पीठ ने एफआईए की याचिका पर सात संदिग्धों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। एफआईए लंबे समय से इन सात आरोपियों की आवाज के नमूने मांग रहा है ताकि उनका भारत द्वारा उपलब्ध कराई गई रिकार्डिंग से तुलनात्मक अध्ययन किया जा सके। इस रिकार्डिंग में मुम्बई में हमलावरों और कराची में नियंत्रण कक्ष में बैठे उनके आकाओं के बीच का संवाद भी शामिल है। सात संदिग्धों के वकील ने पाकिस्तान के वर्तमान आतंकवाद निरोधक कानूनों की खामियों का उपयोग करने आवाज के नमूने लेने के पिछले प्रयास को रोका था।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:01 PM
वैश्विक शक्ति बनना चाहता है चीन: अमेरिका

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने सांसदों से कहा है कि चीन वैश्विक शक्ति बनना चाहता है। चीनी सत्ता फिलहाल इस विषय पर जुटी है कि वह अमेरिका जैसी ‘स्थापित शक्ति’ और अन्य क्षेत्रीय शक्तियों से किस तरह का सम्बंध रखे। पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री जोसेफ युन ने गुरुवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा कि चीन जाहिर तौर पर वैश्विक भूमिका निभाना चाहता है। इसमें कोई संदेह नहीं है। हमारा विश्वास है कि उसे जिम्मेदार वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए। यह सुनवाई सीनेट विदेश सम्बंध समिति की पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र से जुड़ी उपसमिति ने आयोजित की थी। युन ने रिपब्लिकन पार्टी सीनेटर मार्को रूबियो के सवाल के जवाब में कहा कि मेरा मानना है कि चीन में जारी सबसे महत्वपूर्ण चर्चा यह है कि वैश्विक स्तर पर उभर रहे चीन को अमेरिका जैसी स्थापित शक्ति और अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के साथ किस तरह से बातचीत में शामिल होना है। रूबियो ने युन से पूछा कि क्या वे हमें स्थापित शक्ति मानते हैं या कमजोर हो रही शक्ति। युन ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि वे हमें स्थापित शक्ति मानते हैं। वर्तमान राष्ट्रपति शी चिनफिंग पिछले साल जब वाशिंगटन आए थे तो उनके एजेंडे में यह बात शामिल थी कि उभरती हुई शक्ति को स्थापित शक्ति के साथ किस तरह से बातचीत करनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:02 PM
अमेरिकी ड्रोन हमले में चार आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन ने गुरुवार को मध्य रात्रि को एक वाहन को लक्ष्य बनाकर हमला किया। इसमें चार आतंकवादी मारे गए। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने खबर दी कि उत्तरी वजीरिस्तान के दात्ताखेल क्षेत्र में सीआईए संचालित एक टोही विमान के हमले में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के हवाले से टीवी समाचार चैनलों ने कहा कि ड्रोन ने क्षेत्र के मुख्य कस्बे मिरानशाह के पास एक वाहन पर दो मिसाइलें दागीं। उत्तरी वजीरिस्तान को तालिबान और अलकायदा के तत्वों के लिए सुरक्षित स्थल माना जाता है। यह हमला मध्यरात्रि के करीब किया गया। अधिकारियों ने कहा कि चार ड्रोन विमानों को क्षेत्र के ऊ पर उड़ते देखा गया। दो मिसाइलों के हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिकी ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हैं। इस्लामाबाद ने अमेरिका से ड्रोन हमलों पर रोक लगाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:03 PM
मस्जिद पर हुए बम हमले में 42 की मौत

दमिश्क। मध्य दमिश्क स्थित मस्जिद पर गुरुवार को हुए आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सरकार समर्थक दिग्गज सुन्नी मौलवी और उनका पोता भी शामिल है। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 84 अन्य घायल हुए थे। एक सरकारी टेलीविजन ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इमाम मस्जिद में हुए इस आतंकी आत्मघाती हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर 42 हो गई हंै जबकि 84 अन्य घायल हुए हैं ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:04 PM
भारत, नेपाल की द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर चर्चा

काठमांडो। भारतीय सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने यहां नेपाल सेना के जनरल गौरव शमशेर राणा से मुलाकात की और द्विपक्षीय सैन्य सहयोग पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों देशों की सेनाओं के बीच मौजूदा पारंपरिक सम्बंधों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। नेपाल सेना मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इस तरह की यात्राएं दोनों देशों के बीच पारस्परिक हित को मजूबत करने में महत्वपूर्ण होंगी । चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने पश्चिमी नेपाल के पोखरा में स्थित भारतीय पेंशन भुगतान शिविर का भी दौरा किया।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:04 PM
एफ 35 बी ने की पहली बार लंबवत लैंडिंग

वाशिंगटन। एफ35 संयुक्त हमलावर लडाकू विमानों की पहली परिचालन टुकड़ी ने कैलीफोर्निया के मरीन सैन्य अड्डे पर पहली बार थोड़ी सी दूरी से उड़ान भरकर और लंबवत लैंडिंग करके बड़ी सफलता हासिल की। एक सीट और एक इंजन वाले पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान में कम दूरी में उड़ान भरने और लम्बवत लैंडिंग (एसटीओवीएल) करने की क्षमता है और ये विमान विभिन्न स्थितियों में संचालित हो सकते हैं। एफ35 बी लाइटनिंग टू परीक्षण पायलट मेजर रिचर्ड रूस्नोक ने पहली कम दूरी में उड़ान भरने और लैंडिंग करने के बाद कहा कि जांच केन्द्र के बाहर एफ35 बी की पहली एसटीओवीएल उड़ान से मरीन कोर और ग्रीन नाइट्स ने शुक्रवार को यहां एमसीएएस युमा में बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि एफ35 कार्यक्रम और खासकर एफ35 बी ने इसे संभव बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:05 PM
ओबामा ने किया रानी रामास्वामी को नामित
भरतनाट्यम की मशहूर भारतीय अमेरिकी नृत्यांगना

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को भरतनाट्यम की मशहूर भारतीय अमेरिकी नृत्यांगना रानी रामास्वामी को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कला परिषद में पांच साल के कार्यकाल के लिए नामित किया। रामास्वामी ने मिन्नेसोटा के मिन्नेआपोलिस में 1992 में रागमाला संगीत और नृत्य थियेटर की स्थापना की थी और वह अमेरिका में इस शास्त्रीय भारतीय नृत्य को लोकप्रिय करने के लिए काम कर रही हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि अन्य नामांकनों के साथ उनका नाम सीनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। राष्ट्रीय कला परिषद नेशनल इंडाउमेंट फॉर आर्ट्स के अध्यक्ष को नीति और कार्यक्रमों पर सलाह देती है। नेशनल इंडाउमेंट फॉर आर्ट्स के अध्यक्ष परिषद के भी प्रमुख होते हैं। रामास्वामी के बेवसाइट पर पोस्ट किए गए बायोडाटा के मुताबिक 1984 से वह भारत के अब तक के सबसे बड़े नर्तकों में से एक अलारमेल वल्ली की शिष्या रही हैं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:05 PM
एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका सेना को ‘पुन:संतुलित’ करेगा

वाशिंगटन। अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र में ज्यादा संख्या में विमानवाहक पोत और लड़ाकू विमान सहित अतिरिक्त सैन्य संसाधन तैनात करने की तैयारी में है। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप रक्षामंत्री अश्तोन बी कार्टर ने गुरुवार को जकार्ता में एक भाषण में कहा कि पुन:संतुलन से हमारा मतलब यह है कि क्षेत्र में ज्यादा संख्या में पोत और लड़ाकू विमान तैनात किए जाएंगे। कार्टर ने कहा कि अमेरिकी नौसेना का 60 प्रतिशत बेड़ा 2020 तक एशिया प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वायु सेना वर्ष 2017 तक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि हम सेना, मरीन और विशेष संचालन बल सहित थलसेना से ज्यादा क्षमता का लाभ उठा पाएंगे क्योंकि सैनिक इराक और अफगानिस्तान से स्वदेश लौट रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:07 PM
माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही जॉर्ज लोव का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25940&stc=1&d=1364036808

लंदन। माउंट एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने वाले पहले दल के अंतिम जीवित सदस्य जॉर्ज लोव का निधन हो गया है। वह 89 साल के थे। उनकी पत्नी मैरी लोव ने बताया कि मध्य इंग्लैंड में रिपली के एक नर्सिंग होम में उनका बुधवार को निधन हो गया। लोव और उनके मित्र एडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के दो निवासी थे, जिसने 1953 में ब्रिटेन के नेतृत्व में विश्व के सबसे ऊं ची चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया था। लोव उस छोटे से समूह के हिस्सा थे जिसने पहाड़ से 1000 फुट (300 मीटर) नीचे 28 मई 1953 को अंतिम पड़ाव डाला था। अगले दिन हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नार्गो 29,035 फुट (8,850 मीटर) की चोटी पर पहुंच गए थे।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:07 PM
मंगल अभियान भारत-अमेरिका सहयोग का अनूठा मौका

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस साल भारत का पहला मंगल अभियान इस क्षेत्र में दोनों देशों के आपसी सहयोग के लिए एक बेहतरीन अवसर है। दक्षिणी और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के प्रमुख सहायक उप सचिव ज्यॉफ्री प्याट ने कहा है कि हमें अपने व्यावसायिक अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ाना चाहिए , जिससे अमेरिकी और भारतीय कम्पनियों के लिए अच्छे अवसर पैदा हो । हमारे कुशल अंतरिक्ष वैज्ञानिक समुदाय के पास एक-दूसरे के साथ सहयोग करने के लिए बहुत कुछ है। प्रमुख सहायक उप मंत्री प्याट गुरुवार को अमेरिका-भारत नागरिक अंतरिक्ष साझा कार्यकारी समूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2013 में शुरू होने वाला भारत का पहला मंगल अभियान भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग के लिए एक रोमांचक अवसर है। एक-दूसरे के साथ संपर्क सुधार के लिए की गई मेहनत के चलते ही दोनों के एकसाथ काम करने और सहयोग का वादा करने में सफलताएं हासिल हुई हैं। इनमें भारत के चंद्रअभियान में प्रयुक्त चंद्रयान प्रथम पर अमेरिकी उपकरणों का लगना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इसरो की सहयोगी कम्पनियों को वर्ष 2011 की नागरिक अंतरिक्ष संयुक्त कार्यकारी समूह की बैठक की सूची में से हटाने और उसके बाद से अतिरिक्त उपाय किए जाने से इस क्षेत्र में व्यापार और सहयोग की संभावनाएं बढ़ी हैं। भारत और अमेरिकी अंतरिक्ष सहयोग विज्ञान, तकनीक और अन्वेषण सहयोग का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन चुका है जो कि इन दोनों देशों के बीच एक-दूसरे की क्षमताओं के प्रति आदर भाव, सराहना को दर्शाता है। भारत-अमेरिकी विज्ञान और तकनीक को एक जोशपूर्ण और मजबूत रिश्ते पर आधारित मानते हुए नासा के प्रबंधक जॉन बोल्डेन ने कहा कि 2009 में 20 से 30 लाख डॉलर के वार्षिक बजट के साथ स्थापित भारत-अमेरिका का विज्ञान और तकनीक प्रतिभा अनुदान यह दर्शाता है कि तकनीकों की खोज के व्यवसायीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए हम एकसाथ मिलकर काम करने में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अन्वेषण पर यह सहयोग हमारे लोगों के लिए नए रोजगार पैदा कर रहा है और इससे दुनिया की कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल रही है। इस मौके पर अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव भी मौजूद थीं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:08 PM
बलूचिस्तान प्रांत में विस्फोट, छह लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान के डेरा अल्ला यार नगर में शुक्रवार को एक बाजार में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जाफराबाद जिले के मुख्यालय डेरा अल्ला यार में क्वेटा रोड पर एक बाजार में हुए इस धमाके से कई दुकानें भी नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने इनमें से 15 की हालत गंभीर बताई। टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में स्थानीय लोग घायलों को निजी वाहनों में अस्पताल ले जाते देखे गए हैं। विस्फोट में तीन दुकानें और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या विस्फोटक दुकान में रखा गया था। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बलूचिस्तान में पिछले साल से जातीय और आतंकी हिंसा जारी है। इससे पूर्व इस साल प्रांतीय राजधानी क्वेटा में दो बम विस्फोटों में करीब 200 शिया मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:09 PM
सांसदों ने की नई चाकू नीति हटाने की अपील

वाशिंगटन। अमेरिका में 133 सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने टीएसए से अपनी वह नई नीति वापस लेने की अपील की है, जिसमें विमान यात्रियों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के दौरान एक छोटा चाकू रखने की इजाजत दी गई है। सांसद बेनी जी थॉम्पसन और मिचेल ग्रिम की अगुवाई में 133 अमेरिकी सांसदों ने परिवहन सुरक्षा व्यवस्था (टीएसए) के व्यवस्थापक जॉन पिस्टोल को लिखी चिट्ठी में टीएसए की इस नई नीति पर गहरी चिंता जताई है और इसे वापस लेने का आग्रह किया है। इस नीति के तहत यात्रियों को विमान में कुछ खास किस्म की छुरियां और खेल उपकरण रखने की इजाजत दी गई है। टीएसए एक संघीय ढांचा है और अमेरिका में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था इसी के जिम्मे है। इन सांसदों ने अपनी चिट्ठी में यह आरोप लगाया है कि यह फैसला प्रभावित लोगों और खासकर चालक दल के सदस्यों की राय लिए बिना ही लिया गया है। हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान में रखे चाकू से सबसे ज्यादा इन्हीं लोगों को खतरा हो सकता है। वहीं कई विमान कम्पनियों ने भी इस नीति को लागू करने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि इससे हवाई यात्रा असुरक्षित हो सकती है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:09 PM
उत्तर कोरिया परमाणु हथियार खत्म करने की प्रतिबद्धता करे पूरी

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका से वार्ता से पहले उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करनी चाहिए। पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री जोसफ युन ने गुरुवार को कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा कि हमारा मत है कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार खत्म करने की अपनी उस प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहिए जो उन्होंने 2005 में एक संयुक्त वक्तव्य में व्यक्त की थी जोकि छह पक्षीय वार्ता के केंद्र में थी। युन ने कहा कि केवल अगर वे परमाणु हथियारों को खत्म करने की विश्वसनीय और प्रामाणिक प्रतिबद्धता पूरी करते हैं, तभी हम उसके साथ आगे बातचीत पर विचार कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:10 PM
अल्पसंख्यकों के साथ संघर्ष म्यामां के लिए चुनौती

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि जब तक म्यामां सरकार जातीय अल्पसंख्यकों के साथ जारी अपने संघर्ष का समाधान निकालने में सफल नहीं होती तब तक देश बड़ी चुनौतियों का सामना करता रहेगा। पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री जोसेफ युन ने कहा कि इस तरह अमेरिका म्यामां के साथ अपने सम्बंध, विकास सहायता बढ़ा रहा है और जातीय चुनौतियों के समाधान में देश की सहायता की कोशिश कर रहा है। युन गुरुवार को यहां सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि वहां कुछ गंभीर चुनौतियां हैं, और इनमें से एक चुनौती सरकार तथा जातीय अल्पसंख्यकों के बीच की मुश्किल है। वहां दो बड़े अल्पसंख्यक समूह हैं जो बड़ी चुनौतियां पेश कर रहे हैं। युन ने कहा कि एक चुनौती चीन सीमा पर देश के उत्तर में काचिनस के साथ लगातार जारी संघर्ष है । दूसरी चुनौती दक्षिण में रोहिंगयाज को लेकर है। उन्होंने कहा कि म्यामां का घटनाक्रम अन्य दुष्ट राष्ट्रों के लिए सुधरने के लिहाज से रोल मॉडल हो सकता है। युन ने इस सम्बंध में उत्तर कोरिया का नाम लिया। उन्होंने कहा कि यदि वे बदलने की इच्छा रखते हैं तो अमेरिका दुश्मनी का भाव नहीं रखेगा और अपनी नीति तथा व्यवहार बदल लेगा। उन्होंने कहा कि पेंटागन म्यामां के साथ सैन्य सम्बंधों के विकास में धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:16 PM
बजट सत्र में अब तक नजर नहीं आए रेखा और तेंदुलकर

नई दिल्ली। राज्यसभा की मनोनीत सदस्य अभिनेत्री रेखा संसद के महत्वपूर्ण बजट सत्र के पहले चरण में एक भी दिन सदन में नजर नहीं आइ’ और आज सदन ने इस अवधि के लिए उनकी छुट्टी को मंजूरी दे दी। पीठासीन अध्यक्ष ई. एम. सुदर्शन नचिअप्पन ने प्रश्नकाल के बाद सदन को सूचित किया कि रेखा ने 21 फरवरी से 22 मार्च तक सदन से छुट्टी के लिए लिखित अनुमति मांगी है। सदन ने उन्हें इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी। गौरतलब है कि रेखा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पिछले वर्ष 27 अप्रैल को उच्च सदन का सदस्य मनोनीत किया गया था। उसके बाद से दोनों ही महज दो तीन दिन ही सदन में आए हैं। तेंदुलकर ने मौजूदा भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भाग लेने का उल्लेख करते हुए पूर्व में सदन से 21 फरवरी से सात मार्च तक छुट्टी मांगी थी। तेंदुलकर को भी छुट्टी की मंजूरी दे दी गई।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:34 PM
देश में लघु बचत निवेश में गिरावट आई

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी माने जाने वाले लघु बचत निवेशकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई है और पिछले तीन वर्षो के दौरान इसका हिस्सा सकल घरेलू उत्पाद के 3.87 से घटकर 2.47 प्रतिशत रह गया है। लोकसभा में गणेश सिंह के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा कि 2009..10 में सकल लघु बचत संग्रह 2,50,931 करोड़ रूपये था जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.87 प्रतिशत था। 2010..11 में सकल घरेलू बचत संग्रह 2,74,720 करोड़ रूपये था जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.52 प्रतिशत रह गया। सकल लघु बचत संग्रह 2011-12 में 2,21,913 करोड़ रूपया रह गया जो घटकर सकल घरेलू उत्पाद का 2.47 प्रतिशत रह गया। मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, संगोष्ठी और बैठकों के माध्यम से विभिन्न लघु बचत योजनाओं के तहत जमा राशियां जुटाने वाली एजेंसियों को प्रशिक्षण देकर लघु बचत को प्रोत्साहित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाती है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:34 PM
नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अलहियापुर गांव में कल शाम अपने घर जा रही 16 वर्षीय एक लड़की को नौमीलाल तथा जुगनू नामक व्यक्तियों ने अपने साथी ददई के मकान में जबरन घसीट लिया और बंदूक से आतंकित कर उससे सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर आरोपी नौमीलाल तथा जुगनू को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे अभियुक्त ददई की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:35 PM
आठवीं कक्षा की छात्रा से हाई स्कूल के छात्र ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में आठवीं कक्षा में पढने वाली एक दलित छात्रा के साथ उसके एक पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया । थाना भावनपुर प्रभारी ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय लड़की को उसका एक पडोसी हाई स्कूल का छात्र राहुल गुर्जर बहला फुसला कर जंगल में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया । आरोपी ने किशोरी को इस घटना की शिकायत किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी । घटना के अगले दिन यानी गुरूवार को किसी तरह दुष्कर्म की शिकार किशोरी के परिजनों ने साहस दिखाते हुए भावनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई । डॉक्टरी रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद भावनपुर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और पीड़िता के दलित होने के कारण एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:36 PM
बलात्कार का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस किया गिरफतार

लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया टोला मुहल्ले मे आज तड़के 14 वर्षीय एक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप मे पुलिस ने एक मनचले युवक को गिरफतार कर लिया । पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि नया टोला मुहल्ले की 14 वर्षीय लड़की जब आज तड़के शौच के लिए जा रही थी तभी मुहल्ले का ही युवक विक्की पांडेय ने दुष्कर्म करने की कोशिश की । इसी दौरान लड़की द्वारा शोर मचाएं जाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गये और मनचले युवक को पकड़ लिया । सूत्रो ने बताया कि गांव वालो ने युवक की पिटाई की और इसके बाद उसे पुलिस को सौप दिया । पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:36 PM
पत्नी द्वारा ठुकराए जाने के बाद बलात्कार के अभियुक्त ने की आत्महत्या

सलेम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के सलेम जिले में कथित रूप से छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में जमानत पर छूटे 58 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। व्यक्ति को उसकी पत्नी द्वारा घर में प्रवेश से रोकने पर व्यक्ति ने पत्नी पर वार किया था। इसी क्रम में पत्नी को मरा जानकर उसने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सलेम जिले के परक्कलूर गांव के वेल्लियन को अपने पड़ोस की एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पिछले साल तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों पूर्व उसे जमानत मिली थी और कल ही वह अपने घर लौटा था। 50 वर्षीय उसकी पत्नी अपने पति के इस ‘कृत्य’ से बेहद शर्मिंदा महसूस कर रही थी और इसलिए वह उसे घर के अंदर आने नहीं दे रही थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी के रुख से क्रोधित होकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पत्थर से वार किया जिसके बाद वह बेहोश हो गई, उसके चेहरे कुछ चोटें आई थीं। पत्नी को मरा समझकर व्यक्ति ने कल रात मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला को उसके पड़ोसियों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा था।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:39 PM
मोदी पर कांग्रेसी विधायक की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों को लेकर हंगामा

गांधीनगर। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक विधायक की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों के बाद गुजरात विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। नाराज भाजपा सदस्यों ने इन टिप्पणियों के लिए विपक्ष के विधायक को माफी के लिए मजबूर किया। प्रश्नकाल के दौरान आज गिर में एशियाई शेरों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी विधायक जवाहर चावड़ा ने अभयारण्य में शेरों की संख्या बढाने में मोदी द्वारा निभाई गई भूमिका को लेकर कुछ टिप्पणियां कीं। सदन में इन टिप्पणियों से नाराज भाजपा विधायक प्रश्नकाल के दौरान खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे और उन्होंने चावड़ा से माफी की मांग की। सत्तारूढ पार्टी के नाराज सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई। विधानसभा अध्यक्ष वाजूभाई वाला ने इन शब्दों को सदन की कार्यवाही के रिकार्ड से हटाने के लिए कह।। राज्य के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने मांग की कि इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और यह इस राज्य के मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक हैं और सदस्य को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:39 PM
कर्नाटक चुनाव : एंटनी समिति ने की बैठक

नई दिल्ली। कर्नाटक के निकाय चुनावों में सफलता से उत्साहित कांग्रेस ने पांच मई को राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रक्षामंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में नव गठित उच्चाधिकार प्राप्त समन्वय एवं निगरानी समिति की आज यहां पहली बैठक हुई । पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंबिका सोनी, प्रवासी मामलों के मंत्री वयलार रवि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुर्दजिन्हो फलेरो और युवा एवं खेल मामलों के राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह इस समिति के अन्य सदस्य हैं । कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वरा और कर्र्नाटक कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया समिति के पदेन सदस्य हैं । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की परमेश्वरा और सिद्धरमैया के साथ हुई मुलाकात के बाद एंटनी समिति की बैठक हुई । यह पहला मौका है जब किसी एक राज्य के चुनाव के लिए इस तरह की उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है । राहुल गांधी ने कल पार्टी कार्यलय में परमेश्वरा और सिद्धरमैया के बैठक की थी । पार्टी के एक नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची अगले सप्ताह जारी हो सकती है ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:40 PM
पाक-अफगान के सैन्य और खुफिया संबंधों में सुधार : रिपोर्ट

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के खुफिया विभाग के कार्यवाहक प्रमुख द्वारा पिछले वर्ष पाकिस्तान की गोपनीय यात्रा किए जाने के बाद दोनों देशों के सैन्य और खुफिया संबंधों में सुधार आया है । ‘द डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि नेशनल डायरेक्टरेट आॅफ :एनडीएस: सिक्योरिटी के कार्यवाह प्रमुख हस्सामुद्दीन हस्साम का दिसंबर दौरा स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों के बीच के सामरिक मतभेदों को दूर करने का संकेत था । एनडीएस प्रमुख अस्सदुल्ला खालिद को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले के बाद हस्साम इस्लामाबाद के दौरे पर आए थे । अफगानिस्तान सरकार ने दावा किया था कि हमले की योजना क्वेटा में बनायी गई थी और राष्ट्रपति हामिद करजई ने आरोप लगाया था कि अज्ञात विदेशी खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे थीं । खबर में कहा गया है कि हस्साम का दौरा प्राथमिक तौर पर खालिद पर हुए हमले की जांच के संबंध में था लेकिन इससे दोनों देशों की सेना और खुफिया एजेंसियों के बीच संबंध बेहतर हुए हैं । पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस हमले के संबंध में दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था । ‘द डॉन’ ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान के जांच और सहयोग से संतुष्ट थी ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:40 PM
छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाया गया

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में एक छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर उसे प्रसारित किया गया है । आशंका है कि अश्लील एमएमएस किसी सेवानिवृत्त अध्यापक के पुत्र द्वारा प्रसारित किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है । रिपोर्ट दर्ज होने पर ही पुलिस की ओर से कार्यवाही होगी । उधर दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास भी किये जा रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:42 PM
नाबालिग चचेरी बहन के बलात्कार के जुर्म में तीन भाइयों को दस-दस साल की कैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तीन साल से अधिक समय तक चचेरी बहन का बलात्कार करने और उसकी जिंदगी बर्बाद करने के जुर्म में तीन भाइयों को 10-10 साल की कैद की सजा सुनायी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने तीन अभियुक्तों-अफजल, आशिक और असलम को यह सजा सुनाई। अदालत अभियोजन पक्ष की इस दलील से सहमत थी कि उनका कृत्य बहुत ही गंभीर है और उन्होंने न केवल एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद की बल्कि संबंधों की गरिमा को भी तार-तार कर दिया। अदालत ने उन पर पांच-पांच हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया। नाबालिग लड़की ने अदालत को बताया था कि उसके पिता उसके जन्म से पहले ही गुजर गए और उसके बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। ऐसे में वह नाना-नानी के यहां रहने लगी। उसने अदालत को बताया कि उसके बाद उसे अभियुक्तों की मां यानी उसकी चाची अपने संरक्षण में ले आयी। चाची के घर पहुंचने के दो तीन दिन बाद ही अफजल (21), आशिक (26) और असलम (24) छत पर कपड़े से उसका मुंह बंद कर बलात्कार करने लगे। कभी कभी वे उसे चाकू दिखाकर डराते थे और उसके साथ मुंह काला करते थे। जब आसपास कोई नहीं होता था तब वे उसका बलात्कार करते थे। उस वक्त लड़की की उम्र 12 साल की थी। जब उसने चाची को यह बात बतायी तब उसने उसे डांटा। लड़की ने अपनी मौसी को यह बात बतायी जिसके बाद सितंबर 2011 में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:42 PM
98 वर्षीय पूर्व मंत्री को अदालत में पेश होने का आदेश

नई दिल्ली। आवास आवंटन घोटाले में वर्ष 1996 से सुनवाई का सामना कर रही पूर्व केन्द्रीय मंत्री 98 वर्षीय शीला कौल को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। अदालत ने उन्हें और ज्यादा छूट देने से इंकार करते हुये माना कि पिछले 13 महीने में यह मामला एक इंच भी आगे नहीं बढा है । विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रदीप चढ्ढा ने शीला कौल को निर्देश दिया कि वह तीन अप्रैल को आरोप तय किये जाने के लिये उपस्थित रहें । अदालत ने कहा, ‘‘आरोप तय किये जाने के निर्देश देने वाला आदेश फरवरी 2012 में जारी किया गया था । अब तक 13 महीने बीत चुके हैं और हम एक भी इंच आगे नहीं बढे हैं ।’’ अदालत का यह आदेश ऐसे समय पर आया जब शीला कौल के वकील ने अदालत से निजी रूप से उपस्थित होने से छूट दिये जाने का अनुरोध किया और यह सूचित किया गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उनके उपर भ्रष्टाचार के आरोप तय करने के खिलाफ दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया था ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:42 PM
जमीन पर आया 'आकाश', सरकार ने मानी उत्पादन में 'विफलता'

नई दिल्ली। बहुप्रचारित लैपटाप आकाश के भविष्य पर अनिश्चितताओं के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं क्योंकि सरकार ने आज इसके उत्पादन में े विफलता े को स्वीकार किया। मानव संसाधन मंत्रालय ने इस मामले में धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए आईआईटी बंबई को पत्र भेजा है। आईआईटी बंबई इसकी किñयान्वयन संस्था है। पत्र में उससे कहा गया है कि वह सुनिश्चित करे कि कंपनी (डेटाविंड) सभी नियम तथा शर्ताें को पूरा करे तथा आपूर्ति आदेश को अनुबंध की समुचित भावनाओं के साथ 31 मार्च तक पूरा करे। मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि अगर कंपनी इस पर खरी नहीं उतरी तो उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सकती है । मंत्रालय इस कंप्यूटिंग उपकरण के भविष्य के बारे में फैसला करने से पहले राजेंद्र पवार की अध्यक्षता वाली समिति की रपट का इंतजार कर रही है। मानव संसाधन मंत्री एमएम पल्लम राजू ने यहां संवाददाताओं को बताया, दूसरी चुनौती उत्पादन से जुड़ी है। इस मोर्चे पर विफलता है। अगर उत्पादन सही समय पर होता तो यह छात्रों तक पहुंच गया होता। उत्पाद तो है लेकिन हम जरूरत के हिसाब से इसे बना नहीं पा रहे हैं। इस टेबलैट को 1130 रपये के सब्सिडीशुदा मñलय पर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। डेटाविंड से शुरू में एक लाख आकाश की आपूर्ति को कहा गया था जिसे वह पूरा ही नहीं कर पाई। राजू ने हालांकि यह भी कहा कि इस परियोजना से बाजार में इसी तरह के दूसरे उपकरणों के लिए माहौल बना। विद्यार्थी भी इस उपकरण के प्रति आसक्त हुए बिना दूसरे उपकरण खरीद सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, जहां तक उत्पाद के विकास का सवाल है हम इस पर काम करते रहेंगे। े उन्होंने उम्मीद जताई कि समय के साथ दूसरी कंपनियां भी यह उपकरण बनाने लगेंगी।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:43 PM
अलागिरी के पुत्र दयानिधि ने पासपोर्ट लौटाने के लिये याचिका दायर की

मदुरै। पूर्व केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरी के पुत्र दुरै दयानिधि ने आज मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के समक्ष एक याचिका दायर के निचली अदालत को उनका पासपोर्ट लौटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है ताकि वह अपने कारोबारी हितों के सिलसिले में विदेश जा सकें। दयानिधि को ग्रेनाइट खनन घोटाले में अग्रिम जमानत दी गई थी। दयानिधि ने याचिका में कहा है कि उन्होंने जमानत की शर्तों का पालन किया है और चूंकि राज्य में उनकी मजबूत जड़ें हैं इसलिए वह देश नहीं छोड़ेंगे और पुलिस को इस बात के लिए डरने की आवश्यकता नहीं है कि वह देश नहीं लौटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कानून की प्रक्रिया से नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे पासपोर्ट सौंपने को कहने का उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना था कि वह जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने मेलूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट को यह निर्देश देने की मांग की है कि वह उनका पासपोर्ट लौटाएं। अगर विदेश में अपने व्यापारिक हितों को उन्होंने नहीं देखा तो उन्हें काफी नुकसान होगा। याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है। उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2012 को दयानिधि को राहत देते हुये उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराने और अगले आदेश तक रोजाना मेलूर थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। मेलूर थाने में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:43 PM
फरीदकोट में छेड़छाड़ की शिकार लड़की की इलाज के दौरान मौत

मोगा (पंजाब) । पंजाब के फरीदकोट जिले में पांच युवकों द्वारा कथित रूप से पीछा किये जाने और ‘बार-बार’ छेड़छाड़ किये जाने के बाद खुद को आग लगा लेने वाली एक 16 वर्षीय लड़की की करीब 16 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई । रिक्शा चालक की बेटी ने पांच मार्च को अपने उपर केरोसिन छिड़ककर और खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था । उसके शरीर का 90 फीसद हिस्सा जल गया था । पुलिस ने आज बताया कि इतने दिनों तक जिंदगी और मौत जूझने के बाद कल फरीदकोट के गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई । लड़की के पिता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत में कहा गया है कि उसके पड़ोस के पांच युवक लड़की का पीछा करते थे और उसके छेड़छाड़ की ।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:44 PM
दिल्ली गैंगरेप कांड
टीवी इंटरव्यू साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करने के आदेश पर रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार युवती के पुरुष मित्र के समाचार चैनल को दिये गये इंटरव्यू की सीडी साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करने के लिये अभियुक्तों को दी गयी उच्च न्यायालय की अनुमति पर रोक लगा दी। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के सात मार्च के आदेश पर रोक लगायी। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में दलील दी कि समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू साक्ष्य के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उच्च न्यायालय ने अभियुक्त राम सिंह और उसके भाई मुकेश की याचिका स्वीकार करते हुये समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू की सीडी बतौर साक्ष्य इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देने का निचली अदालत का आदेश निरस्त कर दिया था। यह इंटरव्यू चार जनवरी को प्रसारित हुआ था। राजधानी में पिछले साल 16 दिसंबर को एक निजी बस में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस दौरान कथित बलात्कारियों ने इस लड़की को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान 29 दिसंबर को इस लड़की की मृत्यु हो गयी थी। इस सनसनीखेज वारदात में बस चालक राम सिंह और उसके भाई मुकेश के अलावा तीन अन्य बालिग पवन गुप्ता, विनय शर्मा ओर अक्षय सिंह पर अदालत में मुकदमा चल रहा है जबकि एक अन्य आरोपी को किशोर घोषित किया जा चुका है और उस पर किशोर न्याय बोर्ड में मुकदमा चल रहा है। निचली अदालत ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ दो फरवरी को भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत सामूहिक बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास, अप्राकृतिक अपराध, डाकेजनी,साजिश और अपहरण के आरोपों में अभियोग निर्धारित किये थे। इस वारदात के मुख्य आरोपी राम सिंह की मृत्यु हो जाने के कारण उसका मामला बंद कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:44 PM
जिल्लुर रहमान सुपुर्द ए खाक

ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति और देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के करीबी जिल्लुर रहमान को यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया जो एक राजनीतिक युग के समापन का प्रतीक है। पवित्र आयतों के पाठ के बीच उनके पार्थिव शरीर को कब्र में रखा गया जबकि दिवंगत नेता के सम्मान में सेना के जवानों ने 21 तोपों की सलामी दी। दलगत राजनीति से उठकर तमाम राजनीतिक दल उनका सम्मान करते रहे हैं। सांसद नजमुल हसन पापन ने अपने पिता को बनानी कब्रगाह में उनकी कब्र में रखा। उनके जनाजे में उनके परिवार के सदस्य, राजनीतिक सहयोगी तथा सरकारी अधिकारी समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। पचासी वर्षीय रहमान का मंगलवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने 12 फरवरी, 2009 को बांग्लादेश के 19वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ था। रहमान को वहीं दफनाया गया जहां उनकी बीवी इवी रहमान को नौ साल पहले सुुपुर्द ए खाक किया गया था। उनकी बीवी की 21 अगस्त, 2004 को एक रैली में ग्रेनेड हमले के दौरान मौत हो गयी थी। यह हमला आवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना को निशाना बनाकर किया गया था। हसीना फिलहाल देश की प्रधानमंत्री हैं। कार्यवाहक राष्ट्रपति और संसद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद ने प्रधानमंत्री, उनके सैन्य सचिव, मंत्रियों, सांसदों, नेताओं, सेना के तीनों अंगों के सदस्यों, विदेशी दूतों की ओर से दिवंगत नेता के कब्र पर माल्यार्पण किया और दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। विपक्षी बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने भी दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धाजंलि दी।

Dark Saint Alaick
23-03-2013, 04:45 PM
नौसेनिकों की वापसी राजनयिक जीत नहीं, शीर्ष अदालत के दबाव की जीत : भाजपा

नई दिल्ली। केरल में दो मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी नौसेनिकों (मरीन) को इटली द्वारा वापस भारत भेजे जाने के बीच भाजपा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के सख्त रवैये के कारण ऐसा संभव हुआ है और यह राजनयिक जीत नहीं बल्कि शीर्ष अदालत के दबाव की जीत है। दोनों मरीन के उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समयसीमा के भीतर लौट आने पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किये जाने और उनका मामला मौत की सजा के प्रावधान वाली श्रेणी में नहीं आने के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के संसद में दिये बयान के संबंध में भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार को यह तय करने का अधिकार नहीं कि किसे कितनी सजा होगी और किसे मृत्युदंड दिया जाएगा या किसे नहीं। यह उच्चतम न्यायालय तय करेगा। शाहनवाज ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार की गलतियों के बावजूद उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप इतालवी नौसेनिकों को इटली ने वापस भेजा है। उन्होंने कहा, ‘भारत में कानून का राज है। विपक्ष के और जनता के दबाव तथा उच्चतम न्यायालय के सख्त रवैये के चलते दोनों मरीन को वापस भेजा गया है।’ इस घटनाक्रम का जिक्र करते हुए शाहनवाज ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका पर पूरी दुनिया का विश्वास और बढा है। शाहनवाज ने कहा कि हम इस मामले में सियासत नहीं करना चाहते लेकिन यदि उचचतम न्यायालय का दबाव नहीं होता तो ऐसा नहीं हो पाता। सरकार तो इटली और कुछ अन्य देशों के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनाती रही है। शाहनवाज ने कहा कि सरकार के मंत्री कूटनीति की बात करते हैं तो उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक 1993 के विस्फोटों के दोषी दाउद इब्राहिम को भारत क्यों नहीं ला पाए जो पाकिस्तान में है। सरकार को 26/11 के मुंबई विस्फोट के आरोपी हाफिज सईद को भी भारत लाना चाहिए। अभिनेता संजय दत्त को मुंबई में 1993 के बम विस्फोट कांड में दोषी ठहराये जाने के निर्णय को शीर्ष अदालत द्वारा बरकरार रखने के फैसले पर भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मत है कि देश में कानून का राज है। कानून सभी के लिए बराबर है। चाहे आम आदमी हो या खास आदमी। उनसे पूछा गया था कि संजय दत्त के बारे में फैसले पर बॉलीवुड के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अभिनेता के पक्ष में बयान दिये हैं। इस मामले में भाजपा का क्या रुख है? श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर द्रमुक द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने और कल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन करने में भारत पर नरम रुख अख्तियार करने के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर शाहनवाज ने कहा कि उनकी पार्टी भी श्रीलंकाई तमिलों के मानवाधिकारों की चिंता करती है। उनके मानवाधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:48 AM
पारिवारिक विवाद के कारण एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या की

अलवर। अलवर जिले के राजगढ थाना इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला और उसके दो बच्चों ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के मुखिया ने भी रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार पारिवारिक क्लेश के कारण प्रेम लता ने अपनी बेटी कोयल और बेटे शिवशंकर के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी प्रेम लता के पति कैलाश को लगने पर उसने भी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चारों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव के अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है ।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:48 AM
साध्वी को घर से अगुवा करने के बाद निर्वस्त्र कर यातनाएं दी

भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के मौ कस्बे में एक युवा साध्वी को उसके घर से दो युवक द्वारा अगुवा करने बाद उसे निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ कर बुरी तरह मारपीट करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस ने एक आरोपी को तत्काल गिरफतार कर लिया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने यहां बताया कि मौ कस्बा निवासी अशोक जैन की पुत्री सोनल ने एक साल पहले घर त्याग कर साध्वी की दीक्षा ग्रहण कर ली है और अमायन स्थित जैन मंदिर में रह रही थी। पिछले ।8 मार्च को वह अपने पिता के घर आई थी। साध्वी 20 मार्च की रात्रि को अपने घर की छत पर सो रही थी। इसी दौरान गांव के प्रदीप यादव और अशोक धोबी उसे छत से अगुवा कर लिया। इसके बाद उसे आरोपी अशोक के घर ले गए और निर्वस्त्र कर उसकी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई की। दोनों आरोपी अगली सुबह गंभीर अवस्था मे साध्वी को निर्वस्त्र अवस्था में उसके घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि साध्वी के पिता अशोक जैन ने 2। मार्च को मौ थाने मे घटना की शिकायत दर्ज कराई। इस पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी अशोक धोबी और प्रदीप यादव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में अपराध दर्ज करने पर जैन समाज में आक्रोश भड़क गया, तो कल पुलिस ने साध्वी को घर से अगुवा कर उसे निर्वस्त्र कर मारपीट, छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अशोक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी हरदीप यादव की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गंभीर रूप से घायल साध्वी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी ने बताया कि साध्वी से वह शुक्रवार को मिली थी और उससे पूछताछ के बाद उसकी हालत देखकर प्रतीत होता है कि उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:49 AM
कांग्रेस के छात्र गुटों में हुआ खूनी संघर्ष

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर मे कांग्रेस के अग्रमि संगठनों की राजनीति मे प्रतिद्वंद्विता के चलते कल शाम एक बार फिर से दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमे गोली चलने तथा धारदार हथियारो के इस्तेमाल मे एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार यहां पोलिटेक्निक कॉलेज मे अध्ययनरत कोटा निवासी जितेन्द्र डांगी अपने दो अन्य साथी अनिल टांक और गोविंद चौधरी के साथ शाम को प्रतापनगर में फव्वारा चौक स्थित चाट बाजार में कार मे सवार होकर आया था और जैसे ही उसने कार रोकी तो उनका बोलेरो जीप से पीछा कर रहे करीब आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने उन पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। मौके से उसके साथी भागने मे कामयाब रहे, जबकि अकेले पड़ गए डांगी को हमलावरों ने घेरकर मारा, जिसमें तलवारों के वार से उसके मुंह, हाथों तथा पीठ में गंभीर चोटें पहुंची। उसके घायल होकर गिरने पर हमलावरों ने कार को भी लाठियों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जाते समय हमलावरों ने पिस्टल से दो फायर भी किए लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घायल डांगी के साथी अनिल टांक ने अस्पताल में पुलिस अधीक्षक देवकिशन शर्मा को बताया कि हमलावरों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक शर्मा, एनएसयूआई का पूर्व पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह व उनके साथी थे। शर्मा ने देरी से अस्पताल पहुंचे सदर थानाधिकारी अनिल जोशी को लताड़ लगाते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफतारी के आदेश दिए। गौरतलब है कि गत छात्रसंघ चुनावों के समय से ही यहां कांग्रेस के अग्रमि संगठन चित्तौड़ विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत व निम्बाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजना के खेमों में बंट गए, जिसके चलते यहां एनएसयूआई चुनावों के दौरान व उदयपुर में भी दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गए थे।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:49 AM
बलात्कार के बाद युवती की हत्या, शव बरामद

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव से पुलिस ने आज सुबह एक 16 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है जिसकी अपराधियो ने बलात्कार करने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी है । पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि ग्रामीणो की सूचना के आधार पर पुलिस ने रुस्तमपुर गांव स्थित गेहूं के खेत से 16 वर्षीय शोभा कुमारी का शव बरामद किया है । पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियो ने लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद अन्यत्र हत्या कर शव को गेहूं के खेत मे लाकर फेक दिया है। सूत्रो ने बताया कि लड़की की पहचान रुस्तमपुर गांव निवासी दीनदयालय राय की पुत्री के रुप मे की गयी है जो पिछले दो दिनो से लापता थी। इस सिलसिले मे अज्ञात अपराधियो के खिलाफ एक मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन शुरु कर दी है । शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है ।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:50 AM
लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर। महाराष्ट्र के लखनपुरा तालुका के पास स्थित भंडारा जिले में एक सरकारी अनुदान प्राप्त आवासीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ वहां पढ रही आदिवासी लड़कियों के साथ यौन दुराचार करने के आरोप में आज मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रहलाद वासुदेव भुसारी सारंडी बुडरुक गांव में स्थित अपने स्कूल की छात्राओं का कुछ समय से यौन शोषण किया करता था। इनमें से एक ने उसके खिलाफ और उसके सहयोगी विक्रम आत्माराम छावले के खिलाफ कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति और जनजाति के अत्याचार निवारण संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार हैं और अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:51 AM
कांग्रेस ने हमेशा से सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है : अन्ना हजारे

पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि यह मान लेना गलत होगा कि सीबीआई अपने इच्छा से काम करती है और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही केंद्रीय जांच एजेंसी का ‘गलत इस्तेमाल’ किया है। संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद सीबीआई द्वारा द्रमुक नेता एम के स्टालिन के आवास पर छापा मारे जाने पर हजारे ने संवाददाताओं से कहा, ‘हर कोई जानता है कि सीबीआई सरकार के अधीन है । यदि इसे लोकपाल के नियंत्रण में लाया जाता है, तो इससे भ्रष्टाचार के खात्मे में मदद मिलेगी।’ हजारे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही एजेंसी का ‘गलत इस्तेमाल’ किया है, फिर भी इसमें कुछ अच्छे अधिकारी हैं । उन्होंने आरोप लगाया, ‘ऐसा नहीं है कि सीबीआई में सभी लोग खराब हैं, लेकिन उन पर दबाव बनाया जाता है जबकि उन्हें अपनी नौकरी बचानी होती है। कांग्रेस ने हमेशा से ही इसका गलत इस्तेमाल किया है।’ कांग्रेस का साथ छोड़ रहे संप्रग सहयोगियों पर हजारे ने कहा कि पार्टी लोगों की सहानुभूति खो रही है क्योंकि इससे भ्रष्टाचार जुड़ा है। हजारे ने कहा, ‘कांग्रेस गलत कदम उठा रही है। लोगों का पार्टी पर से विश्वास उठ गया है क्योंकि सरकार के जिम्मेदार मंत्री भी घोटाले में शामिल हैं।’

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:51 AM
दलित महिला के साथ बलात्कार

सहरसा। बिहार मे सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बतिया गांव मे एक दलित महिला के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रो ने आज यहां बताया कि जिले के बतिया गांव की तीस वर्षीय महिला जब देर रात अपने घर मे सोई हुई थी, तभी अज्ञात युवक ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद युवक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके पर से फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले मे पीड़िता के बयान के आधार पर संबंधित थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:53 AM
जीजेएम समर्थित विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कोलकाता। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) समर्थित निर्दलीय विधायक विल्सन चंप्रामरी आज संबद्ध सदस्य के रूप में पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ दल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। वह जलपाईगुड़ी में कालचीनी से विधायक हैं। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा, ‘विल्सन चंप्रामरी संबद्ध सदस्य के रूप में तराइ और दूआर्स के अपने 50 हजार समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए ताकि इलाके में विकास में तेजी आए और शांति सुनिश्चित हो।’ चंप्रामरी ने तृणमूल में शामिल होने के लिए तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मंजूरी लेने के लिए राज्य सचिवालय में उनसे भेंट की। वह वर्ष 2011 में निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:53 AM
सामूहिक बलात्कार कांड में तीन लड़के गिरफ्तार

मलकानगिरि। करीब 15 साल के तीन लड़कों की गिरफ्तारी के साथ ही ओड़िशा पुलिस ने मलकानगिरि के कालीमेला इलाके में एक नाबालिग लड़की के सामूहिक बलात्कार के मामले को आज सुलझा लेने का दावा किया। मलकानगिरि के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी के सिवा सुब्रमण्यम ने आज यहां बताया कि दो मार्च को एम वी 29 गांव की कक्षा सातवीं की लड़की का कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में कल शाम एम वी -33 गांव के बिश्वजीत मिस्त्री, जयंत हलदर और अर्जुन सरकार को गिरफ्तार किया गया। सुब्रमण्यम ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने एम वी 33 गांव गयी थी जहां वह विश्वजीत से मिली। विश्वजीत से उसकी पहले से जान पहचान थी। विश्वजीत उसे समीप के एक स्कूल में ले गया जहां पहले से दो अन्य लड़के मौजूद थे। तीनों ने कथित रूप से उसका बलात्कार किया। लड़की ने अपनी मां को सारी बात बतायी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा 19 मार्च को मामला दर्ज किया गया। लड़की को पहले कालीमेला में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत और बिगड़ने के बाद उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे बरहामपुर में एमकेसीजी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 10:58 AM
जयपुर साहित्य उत्सव की तरह लोकप्रिय होगा पटना का साहित्य उत्सव : गुलजार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25943&stc=1&d=1364104690

पटना। बदलते हुए बिहार में नये नये प्रयोग और पुस्तकप्रेमियों की बढती हुई संख्या की तारीफ करते हुए प्रसिद्ध गीतकार और शायर गुलजार ने कहा कि जयपुर में स्थापित हो चुके जयपुर साहित्य उत्सव की तरह पटना का साहित्य उत्सव भी लोकप्रिय होगा। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित प्रथम पटना साहित्य उत्सव के उदघाटन समारोह में गुलजार ने कहा, ‘बिहार में वातावरण बदल रहा है। नये नये प्रयोग हो रहे हैं। बिहार में पाठकवर्ग भी काफी बडा है। मुझे एक बडा पाठकवर्ग यहां मिला है जिसे देखते हुए मुझे लगता है कि पटना का साहित्य उत्सव जयपुर उत्सव की तरह लोकप्रिय होगा। काफी संभावनाएं दिख रही हैं।’ उन्होंने कहा कि एक बड़ी आशा दिख रही है। पटना साहित्य उत्सव से भी बहुत आशाएं हैं। यह एक सही दिशा में उठाया गया कदम है। यह जयपुर साहित्य उत्सव की तरह स्थापित होगा। गुलजार ने कहा, ‘बिहार में बदलाव हो रहा है। प्रगति हो रही है। यही एक सूबा था जहां बदलाव की जरूरत थी। यह हो रहा है। यदि हम सारे हिंदुस्तान की तरक्की को देखना चाहते हैं तो इस सूबे की भी तरक्की होनी चाहिए। बिहार में आम लोगों की तरक्की हो रही है। साहित्य उत्सवों में अंग्रेजी के बढते प्रभाव से चिंतित गुलजार ने कहा, ‘भारत की तमाम भाषाओं के लिए एक साहित्य उत्सव होना चाहिए। हिंदुस्तानी (उर्दू और हिंदी) भाषा इस प्रकार के साहित्य उत्सवों के लिए संपर्क की भाषा बननी चाहिए। हर जगह किसी न किसी रूप में हम हिंदुस्तानी जबान का इस्तेमाल करते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत में 24 प्रमुख भाषाएं हैं। इन सभी भाषाओं की अपनी लिपि भी है। भाषाओं के मामले में भारतीय उप महाद्वीप काफी समृद्ध है। भारतीय भाषाओं का साहित्य उत्सव आयोजित होने से आदान प्रदान होगा। यह काफी अच्छा होगा। इलेक्ट्रानिक मीडियम के जमाने में पढने के कम हो रहे शौक पर गुलजार ने कहा, ‘किताबें कभी पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड) में नहीं जाएंगी। आईटी के कारण प्रभाव पड़ा है लेकिन इनका अपना अस्तित्व रहेगा। इलेक्ट्रानिक मीडियम के कारण भले ही खौफ उत्पन्न हुआ है लेकिन किताबों का महत्व कायम रहेगा।’ गुलजार ने कहा कि भारतीय पाठ्यक्रमों में मिल्टन और शेक्सपियर के साथ कालीदास को भी पढाया जाना चाहिए। कालीदास ने भी उत्कृष्ट काव्य रचनाएं की हैं। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार पटना साहित्य उत्सव के लिए पूरी मदद करेगी। गैरसरकारी प्रयास से इसका आयोजन होना चाहिए सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम साहित्य उत्सव के सार (कंटेंट) और गतिविधियों (एक्टीविटीज) को प्रभावित नहीं करना चाहते हैं। बिहार ज्ञान की धरती के रूप में विख्यात रहा है। प्रति वर्ष पटना लिटरेचर फेस्टिवल के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। पुस्तक मेला भी बिहार दिवस के साथ 22 मार्च से हर वर्ष होगा।’ मुख्यमंत्री ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘राजा रजवाड़ों की जगह (राजस्थान में जयपुर) पर साहित्य उत्सव हो रहे हैं। पटना साहित्य उत्सव के लिए उपयुक्त जगह है। यह ज्ञान की धरती है। साहित्य उत्सव में अंग्रेजी के साथ साथ भारतीय भाषाओं हिंदी, उर्दू, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं पर भी फोकस रहना चाहिए। क्षेत्रीय भाषाओं के साहित्य के अनुवाद की व्यवस्था होनी चाहिए।’ पटना साहित्य उत्सव में पाकिस्तान की साहित्यकार फहमिदा रियाज सहित देशभर के जाने माने साहित्यकार भाग ले रहे हैं। उदघाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री सुखदा पांडेय, मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार पवन वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। पवन वर्मा के साथ गुलजार ने अपनी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:08 AM
आग लगने से 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौत

बैंकाक। थाईलैंड में एक शिविर में आग लगने से कम से कम 62 म्यांमा शरणार्थियों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए । अधिकारियों को डर है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मे होंग सोन बान प्रांत के मे सुरिन शरणार्थी शिविर में आग लगने से पहले 30 लोगों के मरने की सूचना थी । मे होंग सोन के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी पैसरन थानिविनित्चाकुल ने बताया कि जली हुई शिविरों में 32 और शव मिले हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस शिविर में करीब 3,300 म्यांमा शरणार्थी विशेष तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय कारेन के लोग यहां रहते हैं। आग भोजन पकाने के क्रम में लगी थी । जब तक आग पर काबू पाया जा सकता करीब 100 झोपड़ियां जल गई थीं । राष्ट्रीय खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं ।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:09 AM
सीबीआई अदालत में पेश हुए येदियुरप्पा और उनके परिजन

बेंगलूरु। अवैध खनन के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके परिजन शनिवार को सीबीआई अदालत में पेश हुए। येदियुरप्पा के साथ-साथ उनके बेटे लोकसभा सदस्य बीवाई राघवेंद्र और बीवाई विजेंद्र, दामाद आरएन सोहन कुमार और पूर्व मंत्री कृष्णैया शेट्टी प्रिंसिपल जज डीए वेंकट सुदर्शन के समक्ष पेश हुए। सुदर्शन ने मामले को 15 मई तक टाल दिया। 29 जनवरी को अदालत ने येदियुरप्पा और अन्य आरोपियों को निर्देश दिया था कि वह अदालत में पेश हों। विशेष लोक अभियोजक सुदर्शन ने पहले येदियुरप्पा द्वारा दायर की गई क्षमा याचिका खारिज का विरोध किया। 10 दिसंबर को अदालत ने 13 आरोपियों को दो-दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:09 AM
तालिबान ने दी मुशर्रफ को मारने की धमकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने धमकी दी है कि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ यदि आगामी आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए स्वनिर्वासन से पाकिस्तान लौटे तो आत्मघाती हमलावर उन्हें निशाना बनाएंगे। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में संवाददाताओं को मिले वीडियो में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एसहानुल्ला एहसान ने शनिवार को कहा कि मुशर्रफ की वापसी पर वह चरमपंथियों का मुख्य निशाना होंगे । एहसान ने मुशर्रफ को तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है । 69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास कर चुके अदनान राशिद ने कहा कि तालिबान ने मुशर्रफ को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलावरों का विशेष दस्ता बनाया है। पिछले वर्ष जेल से फरार हुए राशिद को वीडियो में मुशर्रफ की हत्या करने के लिए तालिबान लड़ाकों को प्रशिक्षित करते दिखाया गया है । उसने मुशर्रफ को धमकी देते हुए उन्हें तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर हम आपको ऐसे स्थानों पर निशाना बनाएंगे, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं । छह मिनट के इस वीडियो में एहसान और राशिद दोनों ने वर्ष 2007 में इस्लामाबाद के कट्टरपंथी लाल मस्जिद पर हुए सैन्य हमले का हवाला देते हुए कहा कि हम आपको जीवित नहीं छोड़ेंगे । एहसान ने बलुचिस्तान प्रांत के उग्रवादियों को भी तालिबान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:10 AM
स्वतंत्रता सेनानी हरिशंकर गर्ग का निधन

मुरादाबाद। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी हरिशंकर गर्ग का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार शाम उनके आवास पर निधन हो गया । यह जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी । उनके परिवार में दो बेटे गिरिराज शंकर,राजशंकर और एक बेटी लता गर्ग है। 96 वर्षीय गर्ग मुरादाबाद से अंतिम स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 27 सितम्बर 1917 को अमरोहा जिले के मोहल्ला बेगुमसराय में हुआ था। उनके पिता लाला बाबू लाल अंग्रेजों के समय में कोषाधिकारी थे। वर्ष 1919 में जलियावाला बाग की घटना के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल हो गए। अपने पिता से प्रेरित होकर हरिशंकर भी कम उम्र में ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:11 AM
जरदारी ने छोड़ा पीपीपी के सह अध्यक्ष का पद
लाहौर हाईकोर्ट के दबाव के चलते निर्णय लिया

लाहौर। न्यायपालिका की चुनौती का सामना कर रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष का राजनीतिक पद छोड़कर अपने पुत्र बिलावल को पार्टी का ‘मुख्य संरक्षक’ बना दिया है। 57 वर्षीय जरदारी के एक निकट सहयोगी ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी अब पीपीपी के सह अध्यक्ष नहीं हैं। पीपीपी की नीति निर्धारक मुख्य इकाई को भंग कर दिया गया है और जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी को पार्टी का प्रमुख संरक्षक चुन लिया गया है। इससे पहले 24 वर्षीय बिलावल पीपीपी के अध्यक्ष थे। यह निर्णय लाहौर हाईकोर्ट के दबाव चलते किया गया, जिसने जरदारी से कहा है कि उन्हें उसके उस सुझाव पर कार्य करना चाहिए कि उन्हें पीपीपी में अपना पद छोड़ देना चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति से तटस्थ रहने की उम्मीद की जाती है। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही राष्ट्रपति से कहा है कि वह राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त नहीं हों। मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता वसीम सज्जाद ने अदालत को सूचित किया था कि पीपीपी एक ‘निजी संगठन’ है और उसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है। सज्जाद ने अदालत को यह भी सूचित किया था कि सरकार का नेतृत्व करने वाली पार्टी (पीपीपी) पार्लियामेंटैरियंस है जो कि चुनाव आयोग में पंजीकृत है। जरदारी के सहयोगी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि हम आशा करते हैं राजनीतिक पद छोड़ने के बाद राष्ट्रपति को हाईकोर्ट से राहत मिलेगी। बिलावल को पीपीपी का मुख्य संरक्षक बनाने के बाद पार्टी के नेताओं की योजना पार्टी को 25 मार्च को चुनाव आयोग में पंजीकृत कराने की है। गत महीने पीपीपी के भीतर हुए चुनाव में पूर्व संघीय मंत्री मखदूम अमीन फहीम और पूर्व प्रधानमंत्री परवेज अशरफ को क्रमश: अध्यक्ष एवं महासचिव चुना गया था। पार्टी की मान्यता के बाद फहीम अशरफ और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी अपने-अपने पद गंवा देंगे। गिलानी पीपीपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। बिलावल के अतिरिक्त मात्र तीन नए पदाधिकारी चुने गए हैं। पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सरदार लतीफ खोसा महासचिव और खैबर पखतूनख्वा के गवर्नर मसूद कौसर सूचना सचिव और अमजद इखलाक वित्त सचिव होंगे।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:11 AM
अमेरिका को पाक में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद

वाशिंगटन। इस्लामाबाद में आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान में समय पर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की उम्मीद जताई। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने शुक्रवार को कहा कि हम जानते हैं कि पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली चुनावों के लिए 11 मई की तारीख की घोषणा की है। हमें समय पर निष्पक्ष चुनाव होने की उम्मीद है क्योंकि यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार असैन्य लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका चुनावों के लिए किसी पर्यवेक्षक को भेजेगा, उन्होंने कहा कि हम जाहिर तौर पर पाकिस्तान सरकार की ओर देखेंगे कि उन्हें किसी तरह की मदद तो नहीं चाहिए। आगामी चुनावों में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर विक्टोरिया ने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान की जनता को करना है कि उनकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके प्रतिनिधि कौन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चुनावों के समर्थन और निष्पक्ष चुनावों के लिए अमेरिका कई कार्यक्रम चला रहा है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:12 AM
चीन ने परमाणु रिएक्टर निर्माण को लेकर पाक से किया समझौता
परमाणु रोधी हथियार समझौते का चीन ने किया उल्लंघन

वाशिंगटन। चीन ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित चाश्मा में तीसरा परमाणु रिएक्टर के निर्माण के लिए पाकिस्तान के साथ एक गुप्त समझौता किया है। अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने कहा है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय परमाणु रोधी हथियार समझौते में चीन द्वारा किया गए वादे का उल्लंघन होगा। द वाशिंगटन फ्री बेकन ने कहा कि अमेरिका के गुप्तचर एवं राजनयिक अधिकारियों के अनुसार चाश्मा तीन रिएक्टर समझौते पर हस्ताक्षर बीजिंग में हाल में पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल की 15 से 18 फरवरी के बीच चीन यात्रा के दौरान किया गया। अमेरिकी वेबसाइट ने कहा कि समझौते के तहत चीन के सरकारी चाइना नेशनल न्युक्लियर कार्पोरेशन(सीएनएनसी) चाश्मा में एक हजार मेगावाट क्षमता का एक ऊर्जा सन्यंत्र का निर्माण करेगा, जहां पूर्व में चीन के दो रिएक्टरों का निर्माण हो चुका है। पाकिस्तान या चीन की ओर से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई। वहीं द वाशिंगटन फ्री बेकन ने यह खुलासा अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से किया। अधिकारी ने कहा कि चीन का ऐसा समझौता करना उसके अंतर्राष्ट्रीय वादे का उल्लंघन होगा। चीन वर्ष 2005 में परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) में शामिल हुआ था और उसने पाकिस्तान को पूर्व में बेचे गए दो परमाणु रिएक्टरों के अतिरिक्त और रिएक्टर नहीं बेचने पर सहमति जताई थी। एनएसजी दिशानिर्देश के तहत चीन को ऐसे किसी देश को परमाणु सामग्री की बिक्री करने की इजाजत नहीं है जो कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का हिस्सा नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि एनएसजी में शामिल देशों की सरकारों ने एनएसजी के गत कई पूर्ण सत्रों के दौरान चीन के पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग विस्तारित करने के मुद्दे पर चर्चा की है। अधिकारी ने द वाशिंगट फ्री बेकन से कहा कि हमें इस बात को लेकर चिंता है कि चाश्मा में नए रिएक्टर का हस्तांतरण उस सहयोग से परे होगा, जिसकी मंजूरी चीन को उस समय मिली थी जब उसे एनएसजी की सदस्यता प्रदान की गई थी। द वाशिंगट फ्री बेकन ने कहा है कि संभावना है कि अमेरिका एनएसजी की जून में आयोजित बैठक में इस बिक्री का विरोध करेगा।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:12 AM
अमेरिका ने की पाक में पवन बिजली परियोजना को वित्तीय मदद मंजूर

वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय संस्था ने पाकिस्तान में 50 मेगावाट बिजली संयंत्र के निर्माण के लिए एक पवन बिजली परियोजना की खातिर 9.5 करोड़ डालर की मंजूरी दी है। विदेशी निजी निवेश निगम (ओपीआईसी) के निदेशक मंडल ने गुरुवार को अपनी बैठक में पेरू में भी पवन बिजली परियोजना के लिए 19.3 करोड़ डालर की सहायता मंजूर की। ओपीआईसी के अनुसार, इस वित्तीय मदद से दक्षिणपूर्वी पाकिस्तान के घोरो केती बांदर पवन कॉरिडोर में 50 मेगावाट पवन बिजली संयंत्र बनाने में मदद मिलेगी। इस संयंत्र में प्रदूषण रहित बिजली उत्पादन होगा। इसके अलावा, ओपीआईसी का 19.3 करोड़ डालर का ऋण पेरू में 114 मेगावाट पवन बिजली परियोजना में मदद करेगा। पेरू में इस तरह की यह सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। ओपीआईसी अध्यक्ष और सीईओ एलिजाबेथ एल लिटिलफील्ड ने कहा कि स्वच्छ एवं विश्वसनीय बिजली उत्पादन की व्यवस्था किसी भी अर्थव्यवस्था को बनाने की जरूरी पहलू है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:13 AM
अफरीदी की रिहाई तक पाक को आर्थिक मदद बंद के लिए प्रस्ताव

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद की महत्वकांक्षा रखने वाले एक रिपब्लिकन सिनेटर ने सिनेट के समक्ष एक संशोधन प्रस्ताव रखा है। इसमें मांग की गई है कि जब तक शकील अफरीदी की जेल से रिहाई नहीं होती तब तक पाकिस्तान को सभी तरह की विदेशी आर्थिक मदद बंद कर दी जाए। अफरीदी ने ओसामा बिन लादेन को पकड़ने और उसे मार डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिनेटर रैंड पॉल ने यह संसोधन पेश करते हुए कहा कि पाकिस्तान की हरकतें अस्वीकार्य हैं और यह ऐसे किसी भी देश के लिए स्वीकार्य नहीं है जो अमेरिकी करदाताओं का एक भी डॉलर प्राप्त करने की ख्वाहिश रखता है। विशेषकर तब जब वे यह मानते हों कि पाकिस्तान सबसे बड़े लाभ पाने वाले देशों में एक है। पॉल ने कहा कि पाकिस्तान को विदेशी आर्थिक मदद अफरीदी की जेल से रिहाई तक निश्चित रूप से बंद कर देनी चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। केंटूकी से सीनेटर पॉल वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवारों में शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीनेटर पॉल इस तरह का प्रस्ताव लाए हों लेकिन उनके पूर्व के प्रयास सफल नहीं हो पाए।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:13 AM
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद बाला पझनूर का निधन

कराईकल। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद बाला पझनूर का अमेरिका में निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी। उनकी उम्र 78 वर्ष थी और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है जो सभी अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने कहा कि करीब एक दशक पहले अमेरिका में बस चुके पझनूर का निधन 20 मार्च को हुआ और उनका अंतिम संस्कार वहीं पर 27 मार्च को किया जाएगा। पझनूर अन्नाद्रमुक के सांसद थे और चरण सिंह की सरकार में 1979 में पेट्रोलियम मंत्री रहे थे।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:15 AM
तूफान ने बांग्लादेश में कहर ढाया
20 व्यक्तियों की मौत, दो सौ घायल

ढाका। पूर्वी बांग्लादेश में करीब दो दर्जन गांवों के एक तूफान की चपेट में आने से कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई और 200 अन्य घायल हो गए। बांग्लादेश में शुक्रवार को आए तूफान से मकानों की छतें गिर गर्इं और कई पेड़ उखड़ गए। तूफान से ब्राह्मणबरिया सदर, विजयनगर और अखौरा उपजिलों के 20 गांवों में तबाही हुई। राजधानी ढाका और तीन जिलों चिटगांव, सिलहट और नोआखली गांवों से सम्पर्क टूट गया । क्योंकि तेज तूफान में पेड़ गिरने से रेल लाइनें बाधित हुर्इं। द डेली स्टार के अनुसार क्षतिग्रस्त इमारतों में ब्राह्मणबरिया जेल शामिल हैं जो कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सबसे अधिक प्रभावित गांवों में घतियारा, चांदपुर, पाघचंग, भटशाला, सुल्तानपुर, सेंदा, शिलाओपुर, उर्शिउरा, गैनगाह, उज्नीशर, जिबनतुला, चिनैर, ब्राह्मणबरिया का गायघाट, विजयनगर का मेराशनी तथा अखौरा का आजमपुर शामिल हंै। बार्डर गार्ड बांग्लादेश की 12वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मक्सुदल आलम ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बीजीबी की नौ टीमों को तैनात किया गया है और सेना की एक टीम को तैयार रहने को कहा गया है। इस बीच दमकल और नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पांच स्टेशनों से करीब 50 दमकलकर्मी राहत कार्यों और सड़कों से मलबा हटाने में लगे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:15 AM
बस दुर्घटना में 25 व्यक्तियों की मौत

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक बस सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना शेखूपुरा शहर के पास शनिवार तड़के उस समय हुई जब बस लाहौर से फैसलाबाद जा रही थी। सरकार संचालित बचाव दल के एक अधिकारी करामत अली ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों में कई महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक यात्री ने बचाव दल के कर्मियों को बताया कि बस खंभे से उस समय टकरा गई जब बस चालक को वाहन चलाते हुए नींद आ गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस की गति तेज थी। स्थानीय निवासियों और बचावकर्मियों ने घायलों को शेखूपुरा अस्पताल पहुंचाया। बचाव अधिकारियों ने बताया कि बस से कुछ शव तो क्षतिग्रस्त बस का लोहा काटने के बाद ही निकाला जा सका।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:16 AM
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सामाजिक जागृति की जरूरत
कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, बच्चों को देने होंगे संस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा सम्मानित लेखिका और समाज सेविका मालती शर्मा ने कहा है कि देर से शादी होने के कारण समाज में अराजकता बढ़ रही है और ऐसे वक्त में महिलाओं को सशक्त करने के लिए सामाजिक और पारिवारिक जागृति की जरूरत है। लेखिका शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि कॅरियर बनाने के चलते देर से शादी होने के कारण लड़कों की इच्छाएं दबी रह जाती हैं और इसके परिणाम के रूप में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। बदलते समाज और परिवेश में विश्व के सबसे पुराने व्यवसाय वेश्यावृत्ति को समाज को स्वस्थ रखने के लिए वैधता का दर्जा देना चाहिए। इससे समाज में महिला अत्याचार में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में नगर वधू हुआ करती थीं। मुस्लिम शासन आने के बाद यह बंद हो गया और वर्तमान शासन को इसे सम्मानित व्यवसाय का दर्जा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के लिए मीडिया और विज्ञापन भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि बहुत सारे सेक्स को उभारने वाले विज्ञापन आते हैं। उनका मानना है कि वक्त पर शादी होनी चाहिए और तलाक की स्थिति से समाज को बचाना चाहिए। लेखिका ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि बच्चों को संस्कार देने चाहिए। लड़कियों में यह संस्कार आने चाहिए कि वह विपरीत परिस्थितियों से स्वयं को बचा सकें। सोच और लेखन समाज की मानसिकता को बदलने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे उपाय सामने आए हैं, लेकिन विवाह संस्था का कोई विकल्प नहीं है। वैवाहिक संस्था को आधुनिक युग के हिसाब से अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। लेखिका ने कहा कि समाज और परिवार जिस दिन भी स्त्री के श्रम और समय का मूल्यांकन कर लेगा, उस दिन समाज में आमूलचूल परिवर्तन आ जाएगा। उन्होंने बताया कि कमलेश्वर ने एक जगह कहा था कि जिस दिन भी स्त्री कहीं भी निरापद रूप से जा सकेगी, उस दिन मानेंगे कि हमारा समाज सुसंस्कृत है।आधुनिकता की दौड़ का भी महिला अत्याचार से सम्बंध हैं। लड़की को अपनी सुरक्षा का ख्याल स्वयं रखना चाहिए। इसके लिए समाज को कुछ नियम बनाने पड़ेंगे और लड़कियों को अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहना होगा। लड़की को इस तरह की परिस्थिति से लड़ने के लिए सशक्त बनाना होगा। लेखिका ने कहा कि नई पीढी में संस्कारों का अभाव है और विज्ञापनों की नग्नता के लिए आखिरकार कौन जिम्मेदार है? कोई भी विज्ञापनदाता बिना लड़की की अनुमति के उसके ऐसे (अर्द्धनग्न) फोटो नहीं ले सकता है, इसलिए महिलाओं को भी सस्ती लोकप्रियता से बचना चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:18 AM
पालतू सुअर बचाने के लिए चलाया जनअभियान

कनाडा। अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में अपने पालतू सुअर के बिछुड़ने की आशंका से ग्रसित एक परिवार ने इसे कानूनन वैध बनाने के लिए जनअभियान शुरू किया है। न्यूयार्क सिटी में सुअर को पालतू बनाना अवैध है। इस परिवार ने सुअर को छोड़ने की बजाय शहर छोड़ना पसंद किया। डेनियल फारगियोन को पेटी नाम के अपने प्रिय जानवर के साथ न्यूयार्क सिटी छोड़कर लांग द्वीप जाना पड़ा । न्यूयार्क सिटी के प्रशासन ने कहा कि सुअर जन स्वास्थ्य के लिए खतरा है क्योंकि इनका टीकाकरण नहीं किया जा सकता । इस जानवर के आक्रामक होने का भी खतरा होता है। सुअर प्रेमियों को विश्वास है कि इस जानवर को पालतू बनाकर रखने के खिलाफ शहर के कानून को वे जनअभियान चलाकर बदलवाने में कामयाब हो जाएंगे । उन्होंने महापौर माइकेल ब्लूमबर्ग की बेटी जार्जिना का उदाहरण दिया । जार्जिना ने सैडी तूफान के बाद जानवर केंद्र से एक सुअर गोद लिया । महापौर के प्रवक्ता ने बताया कि ब्लूमबर्ग को जब पता लगा कि यह शहर में अवैध है तो सुअर को वापस भेज दिया। न्यूयार्क सिटी में 2008 से अब तक अवैध रूप से जानवर रखने के 89 मामले हो चुके हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि इनमें सुअर कितने थे ।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:18 AM
हमलों से भयभीत नहीं होगा श्रीलंका

कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने देश के खिलाफ अमेरिका समर्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में लाए गए प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे हमले हमें हरा या भयभीत नहीं कर सकते। राजपक्षे ने पश्चिमोत्तर प्रांतीय जिले कुरु नेगाल स्थित सैन्य मुख्यालय में शुक्रवार को कहा कि इस हमले से हम बिल्कुल भी हैरान नहीं हुए। ये हमले हमें ना तो वश में कर सकते हैं, ना ही हमें हरा सकते हैं और ना ही हमें भयभीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह लिट्टे के अलगाववादी अभियान को सैन्य तरीके से कुचलने के लिए अपनी सेना का नेतृत्व कर रहे थे तब उन्हें लिट्टे समर्थकों और श्रीलंका विरोधी तत्वों से ऐसे ही हमलों की उम्मीद थी। उन्होंने इसके साथ ही अपनी सरकार के खिलाफ सभी आरोपों को गलत उद्देश्य वाले झूठे आरोप करार दिया।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:19 AM
आठ बांग्लादेशी महिलाएं पुलिस हवालात से फरार

ठाणे। ठाणे में मीरा रोड स्थित पुलिस हवालात में बंद आठ बांग्लादेशी महिलाएं फरार हो गई हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना कल हुई, जिसके बाद चार महिला कांस्टेबलों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया। भयंदर स्थित नवघर पुलिस ने अवैध रूप से रहने सम्बंधी विभिन्न आरोपों पर इन आठ बांग्लादेशी महिलाओं सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया था। चूंकि नवघर पुलिस थाने में महिला हवालात की कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए इन्हें गत गुरुवार रात मीरा रोड स्थित हवालात में बंद किया गया था। महिलाओं ने कथित रूप से सुबह के समय हवालात की खिड़की की कमजोर छड़ों को मोड़ दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गर्इं। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:19 AM
चंद्रमा, मंगल अभियानों में सहयोग पर सहमत हुए भारत-अमेरिका

वाशिंगटन। चंद्रयान-1 चंद्र अभियान में सफल सहयोग के बाद भारत और अमेरिका ने चंद्रमा और मंगल के भविष्य के अभियानों में सहयोग पर सहमति जताई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वर्ष 2008 में भारत के अत्यधित सफल चंद्रयान-1 चंद्र अभियान में नासा के सहयोग के बाद नासा और इसरो ने चंद्रमा और मंगल के भविष्य के अभियानों के साथ ही अंतरिक्ष अन्वेषण कार्य में आगे सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमत हुए हैं। बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही कार्यकारी समूह ग्रह विज्ञान और सूर्य से सम्बंधित भौतिक विज्ञान (हेलियोफिजिक्स) पर चर्चा जारी रखने पर सहमत हुआ ताकि सहयोग के क्षेत्रों की पहचान की जा सके।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:20 AM
इसरो के सम्बंध भविष्य के लिए फायदेमंद- बोल्डेन

वाशिंगटन। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के प्रयासों को मिल रही सफलता की नासा ने प्रशंसा की है। नासा का कहना है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के साथ बढ़ रहे सम्बंध भविष्य के लिए फलदायक सिद्ध होंगे। नासा के प्रबंधक चार्ल्स बोल्डेन ने गुरुवार को यहां चौथे भारत-अमेरिका सिविल स्पेस ज्वाइंट वर्किं ग ग्रुप (असैनिक संयुक्त अंतरिक्ष कार्य समूह) की बैठक में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह देखना अत्यंत सुखद होगा कि नासा और इसरो के बीच के सम्बंध किस तरह से बढ़े, विकसित हुए और सबसे अच्छी बात यह है कि हमने इस समूह के साथ अनुबंध पर तब हस्ताक्षर किए थे जब से यह बना है। इस समूह के साथ हमारे सम्बंध भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि इस द्विपक्षीय वार्ता का महत्व अच्छी तरह से दिख रहा है। जैसे कि चंद्रयान-1 के चंद्रमा मिशन पर नासा के उपकरणों का सफलता पूर्वक समावेश एक अच्छा उदाहरण है जो चंद्रमा के सतह के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बोल्डेन ने कहा कि ओशनसेट-2 के डाटा उपयोग में हमारी सहभागिता विश्व में महासागर को गहराई से समझने में और उसकी पेचिदगियों को उजागर करने में महत्वपूर्ण होगी। ग्लोबल प्रेसिपिटेशन मेजरमेंट या मेघा-ट्रॉपिक्स मिशन में हमारी सहभागिता उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान और जलवायु को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:21 AM
आठ अमेरिकी गवर्नर, मेयर करेंगे भारत की यात्रा

वाशिंगटन। भारत की निवेश और कारोबारी माहौल की संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए अमेरिका के आठ गवर्नर और मेयर इस साल भारत-यात्रा की योजना बना रहे हैं। सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) राबर्ट ब्लेक ने कैलिफोर्निया स्थित बर्कले इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज में पिछले सप्ताह कहा कि इस साल कम से कम आठ अमेरिकी गवर्नर और मेयर ने व्यापार एवं निवेश शिष्टमंडल के साथ भारत यात्रा की योजना बनाई है और विदेश विभाग को इसका प्रबंध करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन भी भारत की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के दौरान ये गवर्नर, मेयर और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भारत में अमेरिकी कंपनियों के निवेश और अमेरिका में भारतीय कंपनियों के निवेश और रोजगार पैदा करने के मौकों की तलाश करेंगे। ब्लेक ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को लगने लगा है कि अमेरिकी निर्यात के लिए सबसे तेजी से बढ़ता बाजार भारत अमेरिकी रोजगार बाजार की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण मौके उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में कैलिफोर्निया के 30 सदस्यीय शिष्टमंडल ने भारत की यात्रा की और हरियाणा के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकें। भारत-अमेरिका व्यापार में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी का हवाला देते हुए ब्लेक ने कहा कि व्यापार सम्बंधों में बढ़ोत्तरी का अमेरिकी जनता को उल्लेखनीय फायदा मिलने लगा है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:23 AM
मेघालय उच्च न्यायालय की पहली मुख्य न्यायाधीश बनी टी. मीना कुमारी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25944&stc=1&d=1364106162

शिलांग। राज्यपाल रंजीत शेखर मुशाहरी ने शनिवार को न्यायाधीश टी. मीना कुमारी को मेघालय उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राज्यपाल ने कुमारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुमारी इससे पहले पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद न्यायाधीश कुमारी ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता राज्य में फास्ट ट्रैक अदालतें गठित करना होगा। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की जाएगी और मैं इस मामले को उठाउंगी। लंबित पड़े मामलों के अलावा क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उन्हें सुलझाना उनकी प्राथमिकताओं में होगा। बाद में मुख्य न्यायाधीश ने दो नए न्यायाधीशों टीएमके सिंह और एस. आर. सेन को शिलांग उच्च न्यायालय में शपथ दिलाई। नव निर्मित मेघालय उच्च न्यायालय का औपचारिक रूप से भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने 25 मार्च को उद्घाटन किया था।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:31 AM
सलमान नहीं आए, सैफ व अन्य पर आरोप तय
हिरण शिकार प्रकरण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25945&stc=1&d=1364106661 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25946&stc=1&d=1364106661

जोधपुर। बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान तथा अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बिन्द्रे और नीलम शनिवार को यहां अदालत में पेश हुए, लेकिन सलमान खान बीमारी की वजह से अदालत में पेश नहीं हुए। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर) चन्द्रकला की अदालत ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप सें न्यायालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे। अदालत में सभी आरोपियों को नए आरोप पढ़कर बताए। आरोपियों में इन फिल्म कलाकारों के अलावा एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंतसिंह शामिल है। अदालत में पहले सलमान खान को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51, आरएक्ट की धारा 27 एवं भारतीय दंड सहिता की धारा 148 तथा शेष आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 और 52 एवं भादसं की धारा 147 और 149 के तहत आरोप सुनाए गए थे। इन आरोपों के खिलाफ इन लोगों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की। जिला न्यायालय ने इनको कुछ धाराओं में छूट देते हुए सलमान को वन्य जीव अधिनियम की धारा 51 एवं अन्य को 51 और 52 के तहत दोषी माना। इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में याचिका पेश की और उच्च न्यायालय ने सलमान को मुख्य आरोपी मानते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 तथा अन्य को 51 और 52 तथा भादसंं की धारा 149 के तहत आरोपी माना। उल्लेखनीय है कि एक एवं दो अक्टूबर 1998 की रात में जिलें के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में दो कालें हिरणों का शिकार किए जाने का आरोप है। फिल्म ‘हम साथ साथ हैंं’ की शूटिंग के दौरान ये सभी फिल्म स्टार जोधपुर में कैम्प किए हुए थे। अब करीब 15 साल बाद अदालत में इस प्रकरण पर नियमित सुनवई हो सकेगी।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:32 AM
आज अदालत में उपस्थित होंगे सलमान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 2002 के हिट एंड रन मामले में 25 मार्च को यहां की सत्र अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकते हैं। सुपरस्टार के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि वह अमेरिका से लौटेंगे और सोमवार को अदालत के समक्ष उपस्थित होंगे। मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा मामले के स्थानांतरण के बाद यह मामला पहली बार सत्र अदालत के समक्ष आया है। मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेता पर ‘गैर इरादतन हत्या’ का मामला पाया। सलमान के खिलाफ अभियोजन के मामले के साथ ही अदालत मजिस्ट्रेट के फैसले के खिलाफ उनकी अपील पर भी सुनवाई करेगी। मजिस्ट्रेट ने उन पर गैर इरादतन हत्या का आरोप तय किया था, जिसे उन्होंने चुनौती दी है। गैर इरादतन हत्या मामले में कैद की सजा दस वर्ष है। सूत्रों ने कहा कि सत्र न्यायाधीश यू. बी. हेजाब ने सुनवाई की तारीख 25 मार्च तय की है और 47 वर्षीय अभिनेता से उस दिन अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बांद्रा के मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा मामले को सत्र न्यायालय में स्थानांतरित करने के बाद सत्र न्यायालय के समक्ष पहली बार वह उपस्थित होंगे। मजिस्ट्रेट ने सलमान को सत्र न्यायालय के समक्ष 11 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन उस दिन वह अदालत नहीं गए, क्योंकि मामला अभी तक किसी न्यायाधीश को नहीं सौंपा गया था। सूत्रों ने कहा कि वहां फिर से सुनवाई चलेगी इसलिए मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश साक्ष्यों पर विचार नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:35 AM
14 सुरक्षाकर्मी शौर्य चक्र से सम्मानित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25947&stc=1&d=1364106938

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल में शीर्ष माओवादी नेता किशनजी को मुठभेड़ में मार गिराने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो अधिकारियों सहित सेना और वायुसेना के 12 कर्मियों को शनिवार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया। शौर्य चक्र शांतिकाल में दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है। गत वर्ष कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर एक आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए दो जवानों नायक राजेश्वर सिंह और पंजाब रेजीमेंट के नायक अनिल कुमार को शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए। सेना की उड्डयन कोर के मेजर चंद्रशेखर सिंह को भी पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किया गया। सिंह सियाचिन ग्लेशियर में वायु रखरखाव अभियान संचालित करने के दौरान शहीद हो गए थे। सहायक कमांडेंट नगेंद्र सिंह और विनोज पी. जोसेफ को भी शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। सिंह और जोसेफ ने झाड़ग्राम से 13 किलोमीटर दूर बुरीसोली गांव के जंगलों में पांच से सात सशस्त्र माओवादियों के होने की गुप्त सूचना पर गत 14 नवम्बर 2011 को सीआरपीएफ और पुलिस का एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। क्षेत्र में तलाशी के दौरान सिंह और जोसेफ सहित सीआरपीएफ के कोबरा कर्मियों पर माओवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सिंह को ग्रेनेड के टुकड़े लगे, जबकि जोसेफ पर गोलियों की बौछार हुई। मुठभेड़ कई मिनट चली। माओवादी इस अचानक हमले से हतोत्साहितहोकर पीछे हटने को मजबूर हुए। गोलीबारी रुकने पर क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई, जिसमें एक शव और एक एके 47 राइफल मिली। बाद में शव की पहचान माओवादी नेता कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी के रूप में की गई। जम्मू कश्मीर के सोपोर स्थित एक घर में छुपे एक आतंकवादी को मार गिराने के लिए मेजर सौरभ सुयल को शौर्य चक्र प्रदान किया गया। अधिकारी को पूर्व में दो बार सेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है। पूर्व डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल रमेश हलगली, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग और दक्षिण पश्चिम कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण उन 39 वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक और अतिविशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:38 AM
केयर्न ने राजस्थान ब्लॉक से शुरू की गैस की बिक्री
पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया उद्घाटन

बाड़मेर। पाकिस्तान की सीमा से लगे बाड़मेर क्षेत्र से देश को एक बड़ी तेल खोज देने के बाद अब केयर्न इंडिया ने शनिवार को अपने इस राजस्थान ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री भी शुरू कर दी। हालांकि, कंपनी ने यहां एक और तेलक्षेत्र में भी तेल उत्पादन शुरू किया है। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां रागेश्वरी क्षेत्र से प्राकृतिक गैस की ब्रिकी का उद्घाटन किया, जो गुजरात में उर्वरक संयन्त्र को दी जाएगी। केयर्न और ओएनजीसी की 30 फीसद हिस्सेदारी वाला यह संयुक्त उद्यम शुरूआत में 50 लाख घनफुट प्रतिदिन प्राकृतिक गैस का उत्पादन करेगा, जिसमें अगले साल और वृद्धि होगी। इसके अलावा केयर्न-ओएनजीसी के संयुक्त उद्यम ने ऐश्वर्या तेल क्षेत्र से उत्पादन शुरू किया जो इस क्षेत्र की प्रसिद्ध एमबीए (मंगला-भाग्यम-ऐश्वर्या) खोज में तीसरा है। इस क्षेत्र से प्रति दिन 2,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होगा जो राजस्थान ब्लॉक से फिलहाल होने वाले 1,70,000 बैरल प्रति दिन के अलावा होगा। उत्पादन के चरम स्तर पर क्षेत्र से 10,000 बैरल प्रति दिन का उत्पादन हो सकता है और यह स्तर साल के अंत तक प्राप्त किया जा सकता है। बाड़मेर रेगिस्तान ब्लॉक में मंगला केयर्न की 25 तेल एवं गैस खोजों में सबसे बड़ी है और इससे उत्पादन अगस्त 2009 के आखिर में शुरू हुआ था और फिलहाल इससे करीब 1,50,000 बैरल प्रति दिन कच्चे तेल का उत्पादन किया जाता है। भाग्यम दूसरी सबसे बड़ी खोज है और इसने पिछले साल उत्पादन शुरू किया। फिलहाल इसमें करीब 20,000 बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का उत्पादन हो रहा है। केयर्न इंडिया के मुख्य कार्यकारी पी. एलांगो ने कहा हम इस ब्लॉक को देश का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला तेल क्षेत्र बना सकते हैं। यदि नियामकीय मंजूरियां समय पर मिल जाएं तो कंपनी और उत्पादन कर सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारा निवेश अब तक 18,000 करोड़ रुपए से अधिक है और हमारी 2013-14 के दौरान उत्खनन और विकास पर 6,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। ओएनजीसी का पश्चिमी अपतटीय मुंबई हाई तेल क्षेत्र देश का सबसे बड़ा तेल क्षेत्र है, जहां से करीब 2,40,000 बैरल प्रति दिन कच्चे तेल का उत्पादन होता है। केयर्न बाड़ेमर बेसिन ब्लॉक से कच्चे तेल के साथ-साथ फिलहाल कुछ मात्रा में प्राकृतिक गैस का उत्पादन करती है। इस गैस का उपयोग 48 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए होता है। इस बिजली का उपयोग आंतरिक खपत के लिए किया जाता है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:39 AM
केयर्न की ओएनजीसी और पेट्रोलियम मंत्रालय को कंपनी बोर्ड में शामिल होने की पेशकश

बाड़मेर। नियामक मंजूरी मिलने में हो रही मुश्किल के मद्देनजर खनन क्षेत्र के उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने पेट्रोलियम मंत्रालय और सरकारी कंपनी ओएनजीसी को अपने समूह की केयर्न इंडिया के निदेशक मंडल में शामिल होने की पेशकश की है, ताकि उत्पादन बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रक्रिया को तेज किया जा सके। अग्रवाल की वेदांता रिर्सोसिज ने अगस्त 2011 में एडिनबर्ग स्थित कंपनी केयर्न एनर्जी पीएलसी की भारतीय इकाई की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन 8.6 अरब डॉलर के इस सौदे को पूरा होने में नियामकीय मंजूरी पाने और भागीदार ओएनजीसी की मंजूरी मिलने में 16 महीने का लंबा समय लग गया। इसके बाद सरकार ने केयर्न इंडिया को राजस्थान तेल क्षेत्र में और खोज करने की मंजूरी देने में एक साल से अधिक का वक्त लगाया। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली की उपस्थिति में अग्रवाल ने केयर्न इंडिया के बाड़मेर बेसिन ब्लॉक से प्राकृतिक गैस का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के मौके पर पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्रतिनिधियों को अपने निदेशक मंडल में शामिल करने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति और मंजूरी के विभिन्न स्तर की बजाय ओएनजीसी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय अपने नामितों को केयर्न के निदेशक मंडल में रख सकती है, ताकि मंजूरी प्रक्रिया छोटी की जा सके और निर्णय तेजी से लिए जा सकें। हालांकि, इस तरह की पेशकश कहने में जितनी आसान है करने में उतनी आसान नहीं है, क्योंकि केयर्न इंडिया निजी क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनी है जिसके निदेशक मंडल में अन्य सूचीबद्ध कंपनियों की तरह उसके प्रवर्तकों के प्रतिनिधि हैं। ओएनजीसी की राजस्थान ब्लॉक में 30 फीसद हिस्सदोरी है, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी की केयर्न इंडिया में कोई हिस्सेदारी नहीं है। केयर्न इंडिया की बाड़मेर तेल क्षेत्र में 70 फीसद हिस्सेदारी है। यह क्षेत्र भूतल पर स्थित सबसे बड़ा तेल उत्पादक क्षेत्र है और केयर्न इंडिया इसकी परिचालक है। सरकार सिर्फ उन्हीं कंपनियों में अपना निदेशक नियुक्त कर सकती है जिनमें उसकी प्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। यदि अपवाद के तौर पर कोई कदम उठाया भी जाता है तो केयर्न इंडिया के शेयरधारक इस पर आपत्ति उठा सकते हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में केयर्न के कारोबार से जुड़ी गोपनीय जानकारी बाहर के लोगों तक पहुंच सकती है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:40 AM
शेल गैस उत्खनन नीति की घोषणा शीघ्र : मोइली
गैर-परंपरागत हाइड्रोकार्बन स्रोतों के दोहन पर विचार कर रहा है भारत

बाड़मेर। भारत शेल गैस उत्खनन नीति की घोषणा अगले पखवाड़े भर में करेगा, क्योंकि वह अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए गैर-परंपरागत हाइड्रोकार्बन स्रोतों के दोहन पर विचार कर रहा है। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने यहां केयर्न की तेल ब्लॉक से प्राकृतिक गैस की बिक्री की शुरुआत के अवसर पर कहा कि हम शेल गैस नीति को अगले कुछ दिन में कैबिनेट में पेश करेंगे। उन्होेंने कहा कि इस नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल से 10-15 दिन में मंजूरी मिलने की संभावना है। इसी के आधार पर 2013 के आखिर में शेल गैस ब्लॉक की पहली नीलामी की जाएगी। शेल गैस ब्लॉकों की पेशकश की शर्तें तेल एवं गैस ब्लॉकों की पेशकश की शर्तों से काफी अलग होने की संभावना है। शेल गैस या प्राकृतिक गैस नरम अवसादी चट्टानों के बीच उपलब्ध होती है। अमेरिका, कनाडा तथा चीन जैसे देश इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हमारे यहां खंभात, असम-अराकन, गोंडवाना, केजी अपतट, कावेरी अपतट तथा गंगा घाटी को शेल गैस का भंडार माना जाता है। मोइली ने कहा कि शेल गैस के बल पर अमेरिका बीते कुछ ही साल में गैस आयातक देश से गैस अधिशेष देश बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोल बेड मिथेन के नीचे जमा गैस के उत्खनन के लिए नई नीति पर काम कर रही है। उन्होंने आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने का खाका सुझाने के लिए विजय केलकर की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:40 AM
कर्नाटक अभियान और घोषणा पत्र समिति गठित

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक में अगले माह होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जर्नादन द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि वीरन्ना मनिकट्टी को अभियान समिति का अध्यक्ष तथा डी. के. शिवकुमार को सह अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के 56 सदस्यों में पार्टी के लगभग सभी बडेþ नेता शामिल हैं। इनमें एस. एम. कृष्णा, सी. के. जाफर शरीफ, आस्कर फर्नाडीज, जनार्दन पुजारी, धर्म सिंह, वीरप्पा मोइली, मल्लिकार्जुन खडगे, के. रहमान खान, बी. के. हरिप्रसाद, के. एच. मुनियप्पा और सी. एम. इब्राहीम शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और विधान परिषद में पार्टी के नेता इसके पदेन सदस्य होंगे। के. आर. रमेश कुमार को 44 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी. एम. इब्राहीम को चुनाव रणनीति समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव पांच मई को होंगे।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:42 AM
गिटारवादिका कमला शंकर को कुमार गन्धर्व सम्मान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=25948&stc=1&d=1364107348

भोपाल। जानी-मानी युवा गिटारवादिका डॉ. कमला शंकर को मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित कुमार गन्धर्व सम्मान से विभूषित किया जाएगा। संस्कृति विभाग की ओर से प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान वर्ष 2009-10 के लिए वादन के क्षेत्र में दिया जाना था। डॉ. कमला शंकर को राष्टÑीय सम्मान 8 अप्रैल को देवास में कुमार गन्धर्व संगीत समारोह के गरिमापूर्ण अवसर पर दिया जाएगा। संस्कृति एवं जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने बताया कि सम्मान के लिए डॉ. कमला शंकर के नाम का प्रस्ताव चयन समिति द्वारा पिछले दिनों आयोजित बैठक में किया गया। इस सम्मान के अन्तर्गत एक लाख पच्चीस हजार रुपए की आयकरमुक्त राशि, सम्मान पट्टिका, शाल और श्रीफल प्रदान किया जाता है। डॉ. कमला शंकर का जन्म तंजोर में हुआ। जहां से बाद में उनका परिवार आकर वाराणसी में बस गया। संगीत को समर्पित परिवार में जन्मी कमलाकर गिटार वादन के साथ-साथ आरम्भ में गायन की शिक्षा भी प्राप्त की। डॉ. कमला शंकर के संगीत परिष्कार में पण्डित गोपाल शंकर मिश्र, पण्डित छन्नूलाल मिश्र एवं पण्डित बिमलेन्दु मुखर्जी जैसे विशिष्ट कलाकारों का बड़ा योगदान रहा है, जिनके सान्निध्य में उन्होंने अपनी कला और साधना का परिमार्जन और विस्तार किया। डॉ. कमला शंकर ने गिटार में मौलिक परिवर्तन एवं नवाचार के साथ उसे शंकर गिटार के रूप में परिवर्धित किया और अपनी सृजनात्मकता से उसे शास्त्रीय संगीत के रसिक श्रोताओं के बीच प्रतिष्ठित किया। देश-दुनिया में उनकी प्रस्तुतियों को सराहा गया है।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:44 AM
चिदंबरम को उम्मीद
कश्मीर के लोग अलगाववादियों की बातों पर ध्यान नहीं देंगे

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इन बातों को खारिज कर दिया कि अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर ‘फिर वहीं लौट गया है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के लोग अलगाववादियों की बातों पर गौर नहीं करेंगे। चिदंबरम ने कहा कि मैं नहीं मानता कि हम वहीं लौट चुके हैं, मैं इस बात से सहमत हूं कि अफजल गुरू (संसद हमले के दोषी) को फांसी दिए जाने के बाद वहां विरोध-प्रदर्शन हुए हैं और हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। मैं उम्मीद जताता हूं कि हिंसा में कमी आएगी। शनिवार को यहां आयोजित हुए नेशनल एडिटर्स कांफ्रेंस में राज्य की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि जब तक शांति और सुरक्षा का भाव नहीं आएगा तब तक जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्तमान ‘अनिश्चित्तता’ का दौर खत्म होगा। उन्होंने कहा कि कल मुझे बताया गया कि यहां अपेक्षाकृत शांति है। मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अलगाववादियों की अपील पर ध्यान नहीं देंगे, सरकार एवं समाज की बातों को सुनेंगे और शांति एवं सुरक्षा की भावना को बहाल होने में मदद करेंगे। मुझे विश्वास है कि अप्रैल-मई में हम सुरक्षा की भावना बहाल कर सकेंगे जो जम्मू-कश्मीर के लोग चाहते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में मुख्य योगदान पर्यटन का है और 2008 में इसमें काफी उछाल आया एवं एक नई ऊंचाई पर पहुंचा।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:44 AM
बाघ वंश वृद्धि के लिए भोपाल से जयपुर पहुंचा नाहर

जयपुर। जयपुर चिड़ियाघर में बाघ परिवार की वंश वृद्धि के लिए आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क से शनिवार तड़के साढ़े सात वर्षीय बाघ नाहर करीब बीस घंटे का सफर तय कर सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचा। जयपुर के दर्शकों को नाहर को देखने के लिए कम से कम बीस दिन की प्रतीक्षा करनी होगी। जयपुर चिड़ियाघर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द माथुर ने बताया कि नाहर के जयपुर चिड़ियाघर में आने से बाघ की वंशवृद्धि में नर बाघ की कमी अब खत्म हो गई है। बाघ आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जयपुर चिड़ियाघर से नौ साल की गौरी वन विहार नेशनल पार्क भोपाल को दी गई है और बदले में नाहर नाम का नर बाघ जयपुर को मिला है। डॉ. माथुर के अनुसार नाहर को विशेष प्रकार के रेस्क्यू वाहन से भोपाल से लाया गया है और गौरी को जयपुर से भोपाल भी इसी वाहन से ले जाया गया था। डॉ. माथुर के अनुसार जयपुर चिड़ियाघर मेंं करीब दस साल से बाघ की वंश वृद्धि नहीं हुई है। माथुर के अनुसार नाहर को करीब बीस दिन तक जनता से दूर एकांत में रखा जाएगा। इस दौरान उसके व्यवहार, स्वास्थ्य, खानपान और नए स्थान पर आने के बाद उसमें आए बदलाव पर नजर रखी जाएगी। उसी के अनुरूप उसे ढाला जाएगा। उन्होंने बताया कि नाहर गुस्सैल स्वाभाव का होने के कारण भोपाल में भी इसके बाड़े के आसपास बाड़ाबंदी की हुई थी, ताकि अप्रिय घटना से बच जा सके।

Dark Saint Alaick
24-03-2013, 11:45 AM
सिमी के पांच गुर्गे गिरफ्तार
125 देशी बम, पिस्तौल, देशी कट्टे व घातक हथियार बरामद

भोपाल। प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के लिए काम करने वाले दो आरोपियों एवं उनके तीन साथियों को आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) एवं सिवनी जिला पुलिस के एक संयुक्त अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस एवं सिवनी जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सिवनी के हड्डी गोदाम क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए कथित सिमी कार्यकर्ता अजहरूद्दीन, नईम एवं उनके तीन साथी कलीम, अफरोज एवं करीमउद्दीन के पास से 125 देशी बम, पिस्तौल, देशी कट्टे आदि घातक हथियार जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश स्तर पर विशेष पुलिस टीम द्वारा सतर्कता बरतते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। एटीएस की इस टीम में भोपाल और जबलपुर के अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों को कल सिवनी से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें पहले से सूचीबद्ध कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस) संजय कुमार झा ने कहा है कि किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की साजिश सम्बंधी सूचना पर एटीएस की दो टीमों ने यह गिरफ्तारी की है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:55 PM
आईपीएल के उद्घाटन समारोह में शाहरुख, कैटरीना और पिटबुल करेंगे प्रदर्शन

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन के उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगे। वहीं ‘जब तक है जान’ फिल्म में शाहरुख की सह अभिनेत्री रहीं कैटरीना कैफ भी इस समारोह के दौरान कोलकाता में अपना पहला प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही इस समारोह के आयोजक ‘रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने इस समारोह के लिए दुनिया भर में मशहूर रैपर पिटबुल से भी संपर्क किया है। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दो अप्रैल को इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए आयोजक चीनी तालवादकों और भव्य आतिशबाजी की भी योजना बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:55 PM
चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वदेश लौटे मुशर्रफ

कराची। तालिबान से मिल रही जान से मारने की धमकियों को नजरअंदाज कर और सुरक्षा, राजनीतिक तथा कानूनी चुनौतियों का सामना करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ करीब चार साल के आत्म निर्वासन के बाद स्वदेश लौट आए। अपने पार्टी समर्थकों और पत्रकारों समेत करीब 150 लोगों के साथ 69 वर्षीय मुशर्रफ दुबई से अमीरेट्स की चार्टर्ड उड़ान से कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर पहुंचे । उन्हें दुबई से कराची लेकर आने वाले विमान में मुस्कुराते हुए मुशर्रफ ने पत्रकारों से कहा, ‘यह एक बेहद भावुक क्षण है । मैं चार साल बाद लौट रहा हूं ।’ सफेद सलवार कमीज पहने विमान से निकलते हुए मुशर्रफ ने कहा, ‘बहुत सी चुनौतियां हैं । सुरक्षा चुनौतियां हैं कानूनी चुनौतियां हैं राजनीतिक चुनौतियां हैं लेकिन मैं उनका सामना करूंगा।’ जियो न्यूज ने बताया है कि सैन्य प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय के जरिए गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजकर पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है । रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि देश के मौजूदा हालात में गृह मंत्रालय के लिए यह जरूरी है कि वह पूर्व राष्ट्रपति को शीर्ष स्तर की सुरक्षा उपलब्ध कराए। हवाई अड्डे पर मुशर्रफ की पूर्व निर्धारित प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गयी और अब वह इस सप्ताह के बाद में इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे । सुरक्षा और पार्टी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि पूर्व राष्ट्रपति ने हवाई अड्डा इमारत के भीतर अपनी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के कार्यकारी सदस्यों से विचार विमर्श कर बुधवार को पंजाब में प्रेस कांफ्रेंस करने का फैसला किया है ।
मुशर्रफ की पार्टी के एक सदस्य ने बताया, ‘सुरक्षा अधिकारियों ने यहां पहुंचने पर मुशर्रफ को सलाह दी थी कि उन्हें न तो कोई प्रेस कांफ्रेंस करना चाहिए और न ही रैली को संबोधित करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि वे बड़े सुरक्षा खतरे के चलते उन्हें जल्द से जल्द हवाई अड्डे से उनके ठिकाने पर ले जाना चाहते हैं ।’ मुशर्रफ के इस्लामाबाद जाने से पूर्व दो दिन तक कराची में रूकने की संभावना है । उन्होंने इस्लामाबाद से ही देश के मुख्य कार्यकारी और उसके बाद 1999 से 2008 के बीच राष्ट्रपति के रूप में कमान संभाली थी। पाकिस्तानी तालिबान की ओर से मिली धमकी के मद्देनजर हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा कवर मुहैया कराने के लिए सैंकड़ों पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक रेंजर हवाई अड्डे के बाहर और भीतर मौजूद थे । हवाई अड्डे से आने जाने वाले सभी वाहनों और लोगों की स्कैनर तथा खोजी कुत्तों की मदद से जांच की जा रही थी। दुबई से विमान में सवार होने से पूर्व मुशर्रफ ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं आज कराची पहुंचूंगा । 24 मार्च । दोपहर बाद एक बजे और शाम को पांच बजे हवाई अड्डे पर एक जन रैली को संबोधित करूंगा।’ इससे पूर्व, पूर्व राष्ट्रपति ने दुबई के अपने घर की अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर डाली थी जिसमें वह सफेद सलवार और कुर्ते में नजर आ रहे थे । उन्होंने बाद की भी अपनी एक फोटो डाली जिसके नीचे लिखा था, ‘घर वापसी की अपनी यात्रा के लिए विमान की सीट पर बैठ गया हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘पुरानी यादों ने मुझे घेर लिया है पाक की याद सता रही है पाकिस्तान को प्यार करता हूं जो लोग चाहते हैं, वह होगा।’
वापसी से कई घंटे पहले, प्रशासन ने कराची में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के मकबरे के समीप मैदान में मुशर्रफ को एक रैली को संबोधित करने के लिए दी गयी अनुमति को रद्द कर दिया था। सिंध के पुलिस प्रवक्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इमरान शौकत ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को मिली ‘गंभीर सुरक्षा धमकियों’ के मद्देनजर रैली के लिए दी गयी अनुमति को वापस ले लिया गया है । इस रैली को मुशर्रफ संबोधित करने वाले थे । पुलिस ने औपचारिक रूप से मुशर्रफ की पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग को इस फैसले की जानकारी दे दी थी। शौकत ने बताया, ‘एपीएमएल रैली को रद्द करने पर सहमत हो गयी है।’ प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि उसने वापसी पर मुशर्रफ को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलावरों का एक दस्ता तैयार किया है । ट्विटर पर डाले गए एक अन्य संदेश में मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान को ‘आतंकवाद और चरमपंथ का खात्मा करना चाहिए।’ मुशर्रफ 19 अप्रैल 2009 को पाकिस्तान छोड़कर चले गए थे । उन्होंने कहा था कि वह कई व्याख्यान देने के लिए विदेश जा रहे हैं । उसके बाद वह वापस नहीं लौटे और कई अदालतों ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो तथा बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर बुगती की हत्याओं के सिलसिले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए । मुशर्रफ ने अपनी वापसी से पूर्व ही सिंध हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पूर्व जमानत हासिल कर ली थी।
पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने विमान में पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा कि घर वापसी को लेकर उन्हें पुरानी यादें सता रही हैं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को बहुत याद किया और वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं । मुशर्रफ ने कहा, ‘मुझे पता है कि वहां मेरी जान को खतरा है लेकिन हर किसी को जिंदगी में खतरा उठाना पड़ता है और घर वापसी का मेरा फैसला सोच समझकर लिया गया फैसला है ।’ मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि उन्हें अब पाकिस्तान में उम्मीदों को लेकर कुछ चिंताएं थीं । उन्होंने कहा, ‘मूल रूप से अब कई सारी अज्ञात चीजें हैं। खासतौर से आतंकवाद और चरमपंथ और कई अनसुलझे कानूनी मुद्दे। मुख्य सवाल यह है कि क्या मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति मिलेगी?’ उनके आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर उनकी यात्रा के बारे में ताजा जानकारी मुहैया करायी जा रही थी। जिनमें विमान में सवार होते और दुबई से कराची के लिए जाने वाले विमान में सीट पर उनके बैठने आदि की तस्वीरें भी शामिल थीं । मुशर्रफ के प्रवक्ता राशिद कुरैशी ने बताया कि उनके हजारों समर्थक सुरक्षा प्रबंधों के चलते हवाई अड्डे के भीतर नहीं पहुंच सके । उन्होंने बताया कि कुछ लोगों में भ्रम था क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि अपने नेता का स्वागत कहां करना है। कई लोग कायदे आजम की मजार पर पहुंच गए जहां जन रैली होनी थी। एआरवाई टेलीविजन ने बताया कि एपीएमएल के कुछ समर्थक हथियारों के साथ हवाई अड्डे के भीतर पहुंचने में सफल हो गए जहां वे खुलेआम हथियारों को लहरा रहे थे।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:56 PM
तस्करी की शिकार नाबालिग से बलात्कार के मामले में सबूतों के अभाव में जांच अटकी

नई दिल्ली। तस्करी की शिकार एक नाबालिग लड़की से छह पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने के मामले की जांच पीड़ित के विस्तृत बयान के अभाव में अटकी हुई है । इस मामले में दो महीने पहले दिल्ली की एक अदालत ने आरोपियों की पहचान के लिए कदम न उठाए जाने पर पुलिस की खिंचाई की थी । पुलिस जहां अब भी यौन हमले के पहलू की जांच कर रही है, वहीं अदालत उन दो लोगों के खिलाफ अपहरण के आरोप तय कर चुकी है जो लड़की को कथित तौर पर उसके माता पिता की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल से लेकर आए थे । मामले में आरोप तय करते हुए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उल्लेख किया कि अब तक, ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे वर्तमान आरोपियों को बलात्कार के मामले से जोड़ा जा सके । पुलिस अब भी नियोक्ता सहित अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है । अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘अदालत पहले ही इस तथ्य का संज्ञान ले चुकी है कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के विस्तृत बयान के अभाव में, जो लड़की के काउंसलिंग सत्र की वजह से पूरा नहीं हो पाया, यौन हमले के मामले में छह पुलिस कर्मियों और वर्तमान आरोपियों की भूमिका स्थापित नहीं हो पाई है ।’’ मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से संबंधित है जिसे कथित तौर पर गीता लाकड़ा (24) और जवाहर लाकड़ा (22) तस्करी के जरिए राजधानी लेकर आए थे और यहां एक पुलिस थाने में छह पुलिसकर्मियों ने उससे कथित बलात्कार किया । लड़की ने अपने साथ कथित बलात्कार की शिकायत एक गैर सरकारी संगठन और उन डॉक्टरों से की थी जो उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं, लेकिन वह घटना के बारे में पुलिस को विस्तृत बयान नहीं दे पाई । अदालत ने जनवरी में पुलिस की इस बात के लिए खिंचाई की थी कि वह आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान के लिए कोशिश नहीं कर रही है । प्राथमिकी के अनुसार लाकड़ा आरोपियों ने लड़की को अपने साथ दिल्ली चलने के लिए विवश किया और यहां तीसरे आरोपी गुल मोहम्मद :40: को उसके कार्यालय में रोजगार के लिए सौंप दिया । भादंसं की धारा 376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन अपराध के लिए किसी भी आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं किया गया । पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण, नाबालिग लड़की को छिपाने और उसे खतरनाक रोजगार में धकेलने के लिए किशोर न्याय कानून के तहत मामला दर्ज किया था । अदालत ने पीड़ित के पिता के इस बयान के बाद गीता और जवाहर के खिलाफ अपहरण के आरोप तय किए कि वे उसकी मर्जी के बिना लड़की को दिल्ली लाए थे । गुल मोहम्मद को अदालत ने इस आधार पर दोषमुक्त कर दिया कि लड़की ने कभी यह नहीं कहा कि उसने उसे किसी खतरनाक रोजगार में लगाया था । इसने उल्लेख किया कि लड़की ने सिर्फ यह कहा कि वह कुछ दिन गुल मोहम्मद के कार्यालय में रही । लड़की ने काउंसलर के समक्ष अपने बयान में कहा कि वह कार्यालय से भागकर जेपीएन स्टेशन के नजदीक पहुंची जो आईपी ईस्टेट पुलिस थाने के अंतर्गत आता है । वहां छह पुलिसकर्मियों ने उसके मुंह और आंखों पर पट्टी बांधकर उससे बलात्कार किया । एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे बाल कल्याण आयोग को सौंप दिया जिसने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज करने को कहा । अदालत ने इस साल के शुरू में दिल्ली पुलिस आयुक्त को नाबालिग के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की जांच करने का निर्देश दिया था ।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:56 PM
45 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाला गिरफ्तार

ठाणे। एक महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय महिला अपने पति के साथ कासा गांव में रहती थी। वह उसी गांव में अपनी मां के घर गई हुई थी। सहायक पुलिस निरीक्षक बी टी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को नीलेश गावित (36) महिला को अपने घर ले गया और उसे शराब पिलाने के बाद कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बलात्कार के बाद सबूतों को मिटाने के लिए उसने महिला की साड़ी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:57 PM
अदालत ने बलात्कार पीड़ित को गर्भपात की दी इजाजत
एम्स को भ्रूण रखना होगा सुरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित बलात्कार के कारण गर्भवती हुयी महिला को गर्भपात की अनुमति देते हुये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को डीएनए परीक्षण के लिये भ्रूण सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति एस पी गर्ग ने 22 वर्षीय युवती को गर्भपात की इजाजत देते हुये कहा, ‘बलात्कार के कारण गर्भ में बच्चे को पालना बेहद कष्टकारी, अपमानजनक और मानसिक रूप से सदमा पहुंचाने वाला है।’ इस युवती ने कपिल नाम के व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि इस व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये। आरोप यह भी है कि इस व्यक्ति ने पहले से ही विवाहित होने का तथ्य छिपाया था। न्यायालय ने इस युवती का अनुरोध स्वीकार करते हुये कहा कि यह समाज के गरीब तबके की है और ऐसी स्थिति में उसे भविष्य में मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में युवती के हित में ही उसे स्वेच्छा से इस विकल्प को अपनाने से रोकने की कोई वजह नहीं है। न्यायालय ने संबंधित थाने के प्रभारी या किसी महिला अधिकारी के साथ जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के संरक्षण में इस युवती को तीन दिन के भीतर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष पेश करके गर्भपात करने की अनुमति दी है। न्यायालय ने कहा है कि एम्स के चिकित्सा अधीक्षक उसी दिन दो चिकित्सकों का एक बोर्ड गठित करेंगे। न्यायालय ने भ्रूण सुरक्षित रखने और उसका डीएनए परीक्षण करने तथा यथाशीघ्र निचली अदालत में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा कि इस युवती के बेहतर स्वास्थ्य के लिये उसे उचित दवायें और पौष्टिक आहार मुहैया कराया जाये।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:58 PM
ऐसे ही नहीं देते मुलायम राजनीतिक बयान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आडवाणी की तारीफ मे कसीदे पढकर एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है। सपा अध्यक्ष ने भाजपा नेता की तारीफ कर कांग्रेस को संदेश देने की कोशिश की है कि राजनीतिक विवशताओ की वजह से वे भले ही वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे है लेकिन समय आने पर व्यक्तिगत मुद्दो पर भाजपा का सहयोग लेने से भी नहीं हिचकेगे। राजनीतिक प्रेक्षको की माने तो श्री आडवाणी की तारीफ के बहाने सपा एक तीर से कई निशाने साधना चाहती है। सपा एक ओर जहां आम चुनाव के बाद नए राजनीतिक समीकरणो की टोह ले रही है वहीं दूसरे ओर वह कांग्रेस को बताने के लिए भी बयान दे रही है क्योकि आए दिन सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। कुछ लोग आडवाणी की तारीफ को नरेन्द्र मोदी से भी जोडकर देख रहे है। नरेन्द्र मोदी से बयानो को जोडकर देखने वालो का कहना है कि भाजपा यदि मोदी के नेतृत्व मे चुनाव लडती है तो हिन्दु-मुस्लिम मतो का धु्रवीकरण होगा और मुस्लिम मत कांग्रेस की ओर जा सकते है। इससे सपा का काफी नुकसान हो सकता है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:58 PM
डीयू के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पर शिक्षाविदों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के तीन महीने शेष रहने के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय को बहुचर्चित स्नातक पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षकों और शिक्षाविदों के एक वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का ढांचा तैयार करने वाले कार्यबल के सदस्यों ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढाने में मदद मिलेगी। जबकि इसके विरोधियों का कहना है कि इससे बेरोजगारी की समस्या को केवल एक वर्ष तक टालने में मदद मिलेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा कि नया ढांचा रोजगार बाजार की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि छात्र शिक्षा के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें।’ नये ढांचे के तहत, पांच पत्र व्यावहारिक अमल से जुड़े होंगे जो छात्रों को चुने गए विषय के बारे में व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने में मदद करेंगे। ये पत्र दूसरे सेमेस्टर से शुरू होंगे। अकादमिक परिषद और 61 सदस्यीय कार्यबल के सदस्य वीरेन्द्र भारद्वाज ने बताया, ‘व्यावहारिक अमल (एप्लीकेशन) से जुड़े पत्र के माध्यम से छात्रों को अपने आप को बाजार की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने में मदद मिलेगी। इससे रोजगार में मदद मिलेगी।’ भारद्वाज ने कहा कि अगर हिन्दी का कोई छात्र अनुवाद और सृजनात्मक लेखन जानता है तब उसे व्यावहारिक क्षेत्र में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वर्ष की जरूरत नहीं है। अगर वह बदलाव चाहते हैं तब यह तीन वर्षीय प्रणाली के तहत भी हो सकता है। सेंट स्टीफेंस कालेज के गणित विभाग की प्रमुख नंदिता नारायण ने कहा कि शिक्षकों को प्रत्येक सेमेस्टर में चार पत्र पढाने के लिए समय नहीं है और अब चार वर्षीय ढांचे से प्रत्येक सेमेस्टर में छह पत्र पढाने होंगे, जो अमानवीय है। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने इस प्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अनावश्यक सुधार कराने पर जोर दे रहा है और इस पर पर्याप्त चर्चा किये जाने की जरूरत है। डूटा की कार्यकारी परिषद की सदस्य आभा देव हबीब ने कहा, ‘यह एकतरफा निर्णय है। इससे बेरेजागारी को केवल एक वर्ष तक टाला जा सकेगा।’

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:58 PM
स्टालिन के घर पर सीबीआई की कार्रवाई निशाना साधकर नहीं : नारायणसामी

नई दिल्ली। चेन्नई में द्रमुक नेता एम के स्टालिन के घर पर सीबीआई के छापे के बाद आलोचनाओं का शिकार हुई केंद्र सरकार ने आज कहा कि सीबीआई की कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं की गयी थी हालांकि इसका समय गलत था। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि एक कारोबारी द्वारा कारों के अवैध आयात से जुड़े मामले की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) कर रहा है और पता चला कि निदेशालय का एक अधिकारी इस मामले में मिला हुआ था। नारायणसामी ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय संपादक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘वह (डीआरआई अधिकारी) दो साल से कुछ नहीं कर रहे थे। दो महीने पहले मामले को सीबीआई को भेजा गया। सीबीआई ने प्रथमदृष्टया मामला देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जांच शुरू कर दी और 19 स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने 17 कारें जब्त कीं। किसी एक के यहां ऐसा नहीं हुआ। पूरी चेन्नई में 19 जगहों पर उन्होंने छापे मारे और 17 कारें जब्त कीं। आप यह कैसे कह सकते हैं कि इसमें इन सज्जन (स्टालिन) को निशाना बनाया गया।’ नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी कह चुके हैं कि छापे का समय गलत था। उन्होंने कहा कि इसे लोग गलत तरह से देखेंगे। नारायणसामी ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘मैडम गांधी ने मुझे नहीं बुलाया। सीबीआई जांच को लेकर मुझसे कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच प्रक्रिया पूरी तरह सीबीआई के अधिकार क्षेत्र में है। मैं केवल सीबीआई की पदोन्नति, स्थानांतरण पर विचार कर सकता हूं।’ मंत्री ने कहा कि अगर सरकार सीबीआई के कामकाज में दखल दे रही होती तो कई मंत्री और अधिकारी जेल नहीं जाते। द्रमुक द्वारा श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के दो दिन के अंदर सीबीआई ने 21 मार्च को चेन्नई में स्टालिन के घर समेत अनेक जगहों पर छापे मारे थे। कारों के अवैध आयात के सिलसिले में ये कार्रवाई की गयी थी। सीबीआई ने कारोबारी जोसफ और डीआरआई अधिकारी मुरुगनंदन के साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग समेत भारतीय दंड संहिता के अनेक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। एजेंसी ने अब तक 33 कारें जब्त की हैं और आगे जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:59 PM
दत्त आतंकी नहीं, युवावस्था में किया अपराध : दिग्विजय

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अदाकार संजय दत्त के जोरदार बचाव में आए जिन्हें 1993 मुंबई आतंकी धमाका मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत सजा सुनाई गई है । सिंह ने कहा कि उन्होंने ‘युवावस्था’ में अपराध किया। कांग्रेस के दिगगज नेता ने कहा, ‘संजय दत्त अपराधी नहीं हैं, वह आतंकवादी नहीं हैं। संजय दत्त ने युवावस्था में, उस वक्त के हालात में, सोचा कि जिस तरह सुनील दत्त सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रहे हैं, उसको देखते हुए शायद उन पर हमला हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक बच्चे द्वारा कुछ करने की प्रतिक्रिया में अगर उन्होंने कोई गलती की तो मेरा मानना है कि उसकी सजा वह भुगत चुके हैं।’ सिंह की प्रतिक्रिया नेताओं और फिल्म कलाकारों की ओर से संजय दत्त को मिल रहे समर्थन के आलोक में आई जो मांग कर रहे हैं कि अदाकार को सजा से माफी दी जाए । उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दत्त को अवैध तौर पर ए के 56 सहित उन प्रतिबंधित हथियारों को रखने के मामले में आमर्स एक्ट के तहत पांच साल जेल की सजा सुनाई जिन्हें दाउद इब्राहिम और उसके गुर्गें 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों के लिए भारत लाए थे।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 04:59 PM
शोध छात्रा हत्याकांड में तीन संदिग्धों के स्केच जारी

आगरा। पुलिस ने आगरा के शोध छात्रा हत्याकांड के सिलसिले में तीन संदिग्धों के स्केच जारी किये। नैनो-बायोटैक्नोलॉजी में पीएचडी कर रही नेहा शर्मा (23) का शव 16 मार्च को उसकी प्रयोगशाला में रहस्यमयी स्थितियों में पाया गया था। दिल्ली की अपराध शाखा द्वारा तैयार किये गये स्केच में तीन युवकोंं को दर्शाया गया है। इसमें एक संदिग्ध की उम्र 20 के आस पास है जिसका चेहरा लंबा है और बाल छोटे हैं। एक और संदिग्ध का गोल चेहरा है और उसकी उम्र भी 20 के आस पास है। वहीं तीसरे संदिग्ध की उम्र 30 से 35 साल के बीच है और बाल घंघराले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कल रात जारी किये गये स्केच कई छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ के बाद बनाये गये। इसी बीच ‘नेहा के लिये न्याय’ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचे। उनकी मांग थी कि विश्वविद्यालय के चौकीदार दिलीप से सख्त पूछताछ की जाये ताकि वह संदिग्धों के बारे में जानकारी दे सके।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:00 PM
वृंदावन में विधवाओं ने खेली फूलों, रंगों से होली

वृंदावन। परंपराओं के बंधन को तोड़ते हुए यहां सैकड़ों विधवाओं ने भगवान कृष्ण की इस धरती पर गुलाल और फूलों से होली खेली। वृंदावन के आश्रमों में शुरू हुए चार दिवसीय होली महोत्सव में करीब 800 विधवाओं ने भाग लिया। होली महोत्सव के तहत परंपरागत ‘रास लीला’ नृत्य और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, ‘वृंदावन की होली विधवाओं को सदियों पुरानी परंपरा के बंधन से निकालने की कोशिश है। विधवाएं न केवल होली खेलेंगी बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी।’ इससे पहले आश्रम में रहने वाली विधवाएं केवल ‘ठाकुरजी’ से होली खेलती थीं। लेकिन इस साल वे एक दूसरे के साथ भी इस पर्व के रंगों का आनंद उठा सकेंगी। पाठक ने कहा कि यह महोत्सव इन विधवाओं के खिलाफ सामाजिक पूर्वाग्रह को समाप्त करने की दिशा में अभूतपूर्व कदम है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:00 PM
लियाकत शाह की गिरफ्तारी सरकार की पुनर्वास नीति को झटका : तारिगामी

श्रीनगर। माकपा की राज्य इकाई ने कहा कि सैय्यद लियाकत शाह की गिरफ्तारी सरकार की पुनर्वास नीति को एक झटका है। जम्मू कश्मीर माकपा सचिव एम वाई तारिगामी ने शाह की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी मांगी। लियाकत अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुये वापस आया था जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तारिगामी ने कहा, ‘शाह की गिरफ्तारी सरकार के लिये झटका है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। सरकार को इस मामले में तथ्यों के साथ सामने आना चाहिये और उन लोगों को एक कठोर संदेश देना चाहिये जो इस नीति के खिलाफ हैं।’

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:01 PM
नाबालिग के साथ तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया

गाजियाबाद। हिंडन विहार इलाके में तड़के एक नाबालिग के साथ तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय लड़की सुबह उठकर शौच के लिये जा रही थी तभी उसके परिवार के साथ साझा रूप से रह रहे लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि लड़की को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अभियुक्त शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य शादाब और साहिब फरार हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अभियुक्तों ने लड़की को गला दबाकर मारने की भी कोशिश की।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:01 PM
एम्स में इलाज कराने वाले विदेशी मरीजों की संख्या में इजाफा

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज कराने वाले विदेशी मरीजों की संख्या में पिछले तीन वर्षों से लगातार इजाफा हो रहा है। एम्स में इलाज कराने वाले विदेशी मरीजों की संख्या वर्ष 2010 के 394 से बढकर वर्ष 2012 में 544 हो गई है। वहीं वर्ष 2011 में 491 विदेशी मरीजों ने यहां इलाज करवाए थे। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बताया कि इस साल के पहले दो महीनों में अब तक 79 विदेशी मरीज इलाज कराने यहां आ चुके हैं। भारत में सस्ता इलाज होने के कारण विदेशों से लोग यहां आते हैं और इसी कारण आज यह चिकित्सा पर्यटन का एक पसंदीदा स्थल बन चुका है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:01 PM
पुलिस के पहरे में गोरखपुर तक गए : शाह की पत्नी

श्रीनगर। दिल्ली पुलिस पर संदिग्ध हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी सैयद लियाकत शाह की गिरफ्तारी का ‘नाटक’ रचने का आरोप लगाते हुए शाह की पत्नी ने आज दावा किया कि पुनर्वास के लिए आवेदन देने के बाद उनका परिवार नेपाल सीमा से गोरखपुर पुलिस के पहरे में गया । शाह की दूसरी पत्नी अख्तर उ निसा ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में अपने पति के घर पहुंचने के बाद बताया, ‘एक बार जब हम नेपाल सीमा पार कर गए तो वर्दी पहने जवानों से भरा वाहन हमारे लिए इंतजार कर रहा था जहां मेरे पति (लियाकत) को उतरने और जवानों के साथ जाने को कहा गया।’ निसा ने कहा कि गोरखपुर के करीब उन्होंने किसी सुरक्षा शिविर में ‘सुरक्षा कर्मियों’ के साथ नाश्ता किया जिनक इस युगल के साथ व्यवहार बहुत मित्रवत था । शाह को 20 मार्च को गोरखपुर में गिरफ्तार किया गया और दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि वह होली पर राष्ट्रीय राजधानी पर फिदायिन हमला करने की हिज्बुल की साजिश में शामिल था । अख्तर उ निसा ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने देश को गुमराह करने के लिए नाटक रचा कि शाह देश पर आतंकी हमला करने की योजना बना रहा था । उन्होंने कहा, ‘(पुनर्वास नीति के तहत) कौन वापस लौटना चाहेगा अगर उनकी वापसी पर पुलिस ऐसा करेगी?’ महिला ने पुलिस पर शाह के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया । दिल्ली पुलिस उन दावों को खारिज कर चुकी है कि शाह पूर्व आतंकवादी हैं जो आत्मसमर्पण कर चुके है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:02 PM
आईपीएल के आयोजकों ने भव्य उद्घाटन समारोह का वादा किया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजकों ने वादा किया कि इस लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट के छठे चरण का उद्घाटन समारोह भव्य होगा। कोलकाता में तीन अप्रैल को साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले समारोह में उड़ते हुए ढोलकिये, चीन के साजिंदे और आतिशबाजी के अलावा बालीवुड स्टारों के कार्यक्रम देखने को मिलेंगे, जिसमें शाहरूख खान भी शामिल होंगे। गत चैम्पियन कोलकाता नाइटराडइर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होने वाले टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले से पहले बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कार्यक्रम पेश करेंगी। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘पेप्सी आईपीएल 2013 का उद्घाटन समारोह उतना ही शानदार होगा जितना अगले सात हफ्ते में होने वाले क्रिकेट मुकाबले। इस यादगार टूर्नामेंट की शुरूआत भव्य कार्यक्रम से होगी।’ राजस्थान रायल्स 2008 में पहली चैम्पियन थी जबकि डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में खिताब जीता था जब टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया थ। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 और 2011 में, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 में ट्राफी अपने नाम की थी। छठे सत्र में नौ टीमें साल हफ्तों में कुल 76 मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 26 मई को ईडन गार्डंस में खेला जायेगा।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:03 PM
रोबोटिक प्रणाली से सहारा की फाइलों की जांच कर रहा है सेबी

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इस बात से चकराया हुआ है कि सहारा समूह से निवेशकों की सूचना के संबंध में ट्रकों में भर भर कर आए टनों दस्तावेज की छंटाई तथा सत्यापन का विशाल काम कैसे किया जाए। बाजार नियामक सेबी ने इन दस्तावेजों को एक विशाल गोदाम में रखवा दिया है जाहां स्वचालित रोबोटिक प्रणाली लगी है और स्टोरेज वॉल्ट की व्यवस्था है। बहुचर्चित सेबी-सहारा मामले में उच्चतम न्यायालय ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया है कि वह सहारा समूह की दो कंपनियों के निवेशकों का पैसा लौटवाए। इसके लिए सेबी को अनुमानित तीन करोड़ निवेशकों के निवेश के कागजात और उनकी पहचान आदि का सत्यापन करना है। सहारा समूह की दो कंपनियों ने न्यायालय के आदेश के बाद प्रतिभ्ूति बाजार नियामक के मुख्यालय पर 31,000 कार्टन में 128 ट्रक दस्तावेज भेजे हैं । एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दस्तावेजों के अपने किसी कार्यालय में भंडारण की दिक्कत को देखते हुए सेबी ने इन्हें स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लि. की सहायक इकाई एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट्सके भंडारण गृह में रखा है। इस भंडारण गृह में दस्तावेजों के रखरखाव तथा उनको सुरक्षित वॉल्टों में रखने के लिए रोबोटिक प्रणाली लगी है। इससे बाजार नियामक दस्तावेजों की तेजी से छानबीन कर सकेगा। अधिकारी ने हालांकि कहा कि इन दस्तावेजों का सत्यापन रोबोटिक प्रणाली से संभव नहीं होगा क्योंकि पेपरों का फार्मेट एक समान नहीं है। एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट्स लि. भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय डाक और सेबी जैसे संगठनों को दस्तावेजों के संग्रह, जांच और रख रखाव की सेवाएं प्रदान करता है। यह उन दस्तावेजों का इलेट्रानिक प्रारूप भी तैयार कर उन्हें संरक्षित रख सकता है। इसके गोदामों में दस्तावेज को रासायनिक धुआं दिखा कर संग्रहीत किया जाता है ताकि कीड़े न लगें।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:03 PM
ब्रह्मपुत्र के कारण माजुली के प्रवेशद्वार का हो रहा है क्षरण

जोरहाट (असम)। विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली का प्रवेशद्वार नीमातीघाट ब्रह्मपुत्र नदी के कारण गत वर्ष अक्तूबर से हो रहे क्षरण के कारण विलुप्त होने की राह पर है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बस स्टेशन, प्रतीक्षा कक्ष, विश्राम गृह, टूर आॅपरेटरों के कार्यालय, पर्यटक सूचना कार्यालय और करीब 20 दुकानों समेत बाजार का इलाका शामिल है। स्थानीय लोग, गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों ने नीमातीघाट की इस हालत के लिए राज्य और केंद्र सरकार, दोनों को दोषी ठहराया है। उन्होंने जल संसाधन विभाग समेत इलाके के संरक्षण के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को भी इसके लिए दोषी ठहराया है जो पिछले 50 वर्षों में नीमातीघाट को बचाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में कथित रूप से नाकाम रही हैं। इस घाट पर प्रतिमाह कम से 20 विदेशी पर्यटक और देश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। असम के जल संसाधन मंत्री राजिब लोचन पेगु ने कहा कि केंद्र सरकार ने शीतकाल में क्षरण रोकने का कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक आर्थिक मदद नहीं दी जिससे कार्य शुरू नहंी हो सका। पेगु ने केंद्र की एजेंसी ब्रह्मपुत्र बोर्ड पर क्षरण रोकने के कार्य ‘केवल कागजों, वीडियोग्राफी और चित्रों ’में ही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यदि केंद्र का निरीक्षण दल नीमातीघाट से माजुली आता है तो उन्हें केवल उन्हीं इलाकों में ले जाया जाता है जहां यह दिखाई देता है कि काफी काम हो रहा है।’

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:03 PM
नाराज युवक ने महिला पर किया हमला, गिरफ्तार

हैदराबाद। जब एक महिला ने उसके साथ सगाई करने के बाद किसी और पुरुष से शादी कर ली तो नाराज हुए शख्स ने उस पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक शिकायत के बाद हत्या के प्रयास के आरोप में राजू नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि राजू ने महिला, जो नर्स का काम करती है, को कंडुकुर इलाके के एक बस स्टॉप पर उसे पीछे से दरांती मार दी। उस समय वह अपने पति के साथ थी। राजू की इस महिला से छह फरवरी को सगाई हुई थी। लेकिन महिला ने कल अपने प्रेमी से शादी कर ली। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:04 PM
पिछले एक साल में हरियाणा में भ्रष्टाचार की 1448 शिकायतें मिलीं

चंडीगढ। हरियाणा के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रीतम पाल ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य में भ्रष्टाचार से जुड़ी 1448 शिकायतें प्राप्त हुई हैं । लोकायुक्त ने कहा कि इनमें से 900 मामलों में कार्रवाई की गयी है और बाकी की शिकायतों में जल्द जांच पूरी कर ली जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से पुलिस, राजस्व और खाद्य आपूर्ति विभागों से जुड़ी शिकायतें मिली हैं । लोकायुक्त ने कहा कि कोई भी शख्स भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत कर सकता है । उन्होंने कहा कि सादे कागज पर लिखी गयी शिकायत के साथ 1,000 रुपए की कोर्ट फीस होनी चाहिए । गरीबों से कोई कोर्ट फीस नहीं ली जाएगी ।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:04 PM
‘मां और माटी’ को लेकर प्रतिबद्ध है आजसू : सुदेश

रांची। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी नारे ‘मां-माटी-मानुष’ से शब्द लेते हुए आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के नेता सुदेश महतो ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘मां और माटी’ को लेकर प्रतिबद्ध है। पार्टी की ‘महिला पंचायत’ को संबोधित करते हुए 39 वर्षीय पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सभी को मां और माटी के लिए लड़ना है क्योंकि महिलाओं को समान अधिकार दिलाना और झारखंड का विकास करना आजसू की प्राथमिकता है।’ सुदेश ने कहा, ‘यह देखकर आश्चर्य होता है कि हमारी महिलाएं दूसरे राज्यों में जाकर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं। शिक्षा एवं सम्मानजनक पेशे के जरिए महिलाओं को सशक्त कर इस पर रोक लगायी जा सकती है।’ झारख्ांड के गठन के बाद से राज्य में बनी सभी आठ सरकारों में शामिल रही आजसू विधानसभा की सभी 81 और लोकसभा की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:05 PM
हिमाचल प्रदेश में आंधी और तूफान, ऊंचाई वाले इलाकों में गिरी बर्फ

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और राज्य की राजधानी में तेज आंधी आई और उसके बाद बारिश हुई तथा ओले गिरे जबकि ऊंचाई वाले एवं आदिवासी इलाकों में हल्की से भारी मात्रा में बर्फ गिरी । शिमला में आई आंधी से दृश्यता का स्तर गिरकर शून्य तक पहुंच गया जिससे दिन में लोगों को लाइट जलाना पड़ा । वाहन अपनी हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आये और इलाके में तेज हवाओं के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने के लिये मजबूर होना पड़ा । लाहौल और स्पिति के आदिवासी इलाकों, किन्नौर, कांगड़ा के धौलाधर पर्वतीय क्षेत्र, दोड्रा क्वार और मनाली के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर हल्की से भारी बर्फ गिरी । रोहतांग और कुंजम दर्रे पर 80 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी । शाम तक केयलोंग और कल्पा में 50 सेंटीमीटर तथा 40 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी जबकि मनानी में 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी ।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:05 PM
बिना तालीम के कौम आगे नहीं बढ़ सकती : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की बिना शिक्षा कोई भी समाज आगे नहीं बढ सकता। गहलोत नागौर जिले के बासनी में आल इण्डिया तालीमी कान्फें्रस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना तालिम के कौम आगे नहीं बढ सकती। सच्चर कमेटी के निर्णय ने कौम के लोगों की आंखे खोली है। उन्होंने कहा कि इस कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर हमने इतनी योजनाएं बनाई, जिसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया। मगर इसमें क्रियान्वयन की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने योजना आयोग का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आयोग ने अल्पसंख्यकों के लिए सिद्धांतत: हमारे सुझावों को स्वीकारा जिससे इसका लाभ जिलों और ब्लांक स्तर को मिल सकेगा। अल्पसंख्यकों की छात्राएं आगे आयी तथा साढे तीन हजार से ज्यादा मदरसे पंजीकृत हो गये हैं तथा ढाई लाख छात्र-छात्राएं दीनी के साथ दुनियावी तालीम ले रहे है। उन्होंने कहा कि जयपुर में बालिका छात्रावास बनना शुरू हो गया है तथा अन्य संभागीय मुख्यालयों पर भी छात्रावास बन रहे है। गहलोत ने कहा कि 38 हजार करोड की रिफाइनरी का फैसला अति महत्वाकांक्षी है तथा आईटीआई के बच्चों को इससे भरपूर रोजगार मिलेगा। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के रहमान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हमारे मुल्क में मदरसों का अहम भूमिका रही है। अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाले मदरसे ही थे। इंसानियत का पैगाम, भाईचारे से रहना सिखाया। सूफी लोग इस्लाम के साथ भाईचारे का पैगाम देते रहे है। मदरसों में दीनी तालीम लेते है तथा देश की तरक्की में भी उनका उतना ही योगदान होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:06 PM
जयराम रमेश ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवारी की

बोकारो। झारखंड के माओवादी प्रभावित झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र इस इलाके के तीनों पड़ोसी जिलों के गांवों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही झुमरा कार्य योजना (जेएपी) की घोषणा करेगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस योजना के तहत जुमरा वन क्षेत्र में अपनी सीमा साझा करने वाले बोकारो, हजारीबाग और रामगढ जिलों के गांवों में शीघ्र ही 250-300 करोड़ रूपए की जेएपी शुरू होगी।’ दोपहिए वाहन के पिछले सीट पर सवार होकर उन्होंने पहाड़ से सटे अविकसित गांवों का चक्कर लगाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सड़क , शिक्षा एवं स्वास्थ्य केंद्र के काम हाथ में लिए जायेंगे। रमेश ने कहा कि उन्होंने जिलों के उपायुक्तों से जेएपी को लागू करने के तौर तरीकों पर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंत्री से कहा कि पुलिस संरक्षण में ही नक्सल प्रभावित गांवों में विकास कार्य किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘गांवों में विकास पहुंचने के बाद नक्सलवाद अपनी बोरिया बिस्तर समेट लेगा।’

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:26 PM
तालिबान कार्यालय मुद्दे पर बातचीत करने कतर जाएंगे करजई

काबुल। तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति वार्ता की शुरूआत की भूमिका के तहत अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई कतर जाएंगे जहां वह तालिबान के प्रस्तावित कार्यालय के निर्माण के संबंध में बात करेंगे। इस वर्ष के आरंभ तक करजई ने कतर में तालिबान कार्यालय खोलने के विचार का विरोध किया था क्योंकि उन्हें डर था कि अफगानिस्तान सरकार संयुक्त राष्ट्र और तालिबान के बीच होने वाले किसी भी समझौते के बीच फंस जाएगी। तालिबान ने करजई के साथ सीधी वार्ता से इंकार कर दिया था क्योंकि अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना था कि वह तालिबान के साथ बातचीत इसी शर्त पर आरंभ करेगी कि वह ‘अल-कायदा के साथ सारे संबंध समाप्त कर दे और आंतकवाद की राह छोड़ दे ।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जनान मुसाजई ने संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति हामिद करजई आने वाले सप्ताहों में कतर जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कतर के अमीर के साथ बातचीत का मुद्दा अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया और वहां तालिबान का कार्यालय खोलना होगा।’

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:26 PM
तमिलनाडु से अपना मिशन हटा सकता है श्रीलंका

कोलंबो। तमिलनाडु में श्रीलंका विरोधी भावनाओं को बढते देख श्रीलंका अपने उपउच्चायुक्त कार्यालय को चेन्नई से बाहर ले जा सकता है। ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, उपउच्चायुक्त कार्यालय को पड़ोसी राज्य केरल के त्रिवेंन्द्रम (तिरूवनंतपुरम) में ले जाया जा सकता है। ऐसा माना जा रह है कि चेन्नई में श्रीलंकाई नागरिकों और संपत्ति को खतरा है। अखबार ने दावा किया है कि चेन्नई में रह रहे श्रीलंकाई ‘रक्षा सहायक’ भी प्रताड़ना के शिकार हुए हैं। पिछले सप्ताह तमिलनाडु में श्रीलंका के दो बौद्ध भिक्षुओं पर हमला हुआ था। घटना के बाद केन्द्र सरकार ने श्रीलंका को भारत आने वाले उसके नागरिकों की सुरक्षा का पूरा आश्वासन भी दिया था ।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 05:27 PM
आत्मघाती हमले में 17 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदा पानी का टैंकर लेकर एक चेक पोस्ट में घुस गया जिससे हुए विस्फोट में कम से कम 17 सैनिकों की मौत हो गई । उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मिरानशाह के इशा चेक पोस्ट पर कल रात हुए हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी । सेना के प्रवक्ता ने आज बताया कि 11 सैनिकों ने बाद में दम तोड़ दिया । इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, ‘उत्तरी वजीरिस्तान में कल रात सुरक्षा बलों के चेक पोस्ट पर हुए हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए ।’ अधिकारी ने पहले बताया था कि हमले में करीब 12 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं । सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मलबे में दबे 11 शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या छह से अचानक बढकर 17 हो गई है । हमले के बाद सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और खोजबीन अभियान चलाया । प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है । अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहंी ली है । उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अल कायदा तत्वों के लिए सुरक्षित इलाका माना जाता है ।

Dark Saint Alaick
25-03-2013, 10:30 PM
इशांत शर्मा पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज जेम्स पैटिनसन को आउट करने के बाद पवेलियन की ओर से इशारा करने के लये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया जिसे इशांत ने स्वीकार कर लिया है। इशांत को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.6 के लेवल एक के उल्लघंन का दोषी पाया गया। यह घटना 45वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई थी। मैदानी अंपायर अलीम दार और रिचर्ड केटेलबोरो, तीसरे अंपायर एस रवि और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें इस उल्लघंन का दोषी पाया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:32 AM
भारत की ऐतिहासिक वाइटवाश जीत की चारों ओर प्रशंसा

नई दिल्ली। मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की आस्ट्रेलिया पर 4.0 की ऐतिहासिक वाइटवाश जीत की प्रशंसा की। भारत ने यहां चौथे टेस्ट में मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया। टीम से बाहर किये गये सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर बधाई संदेश लिखा। दिल्ली का यह क्रिकेटर इन दिनों पीलिया से पीड़ित है। गंभीर ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो, शाबाश। इसका आनंद लो, इस वाइटवाश के हकदार हो।’ महान आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने भी युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भारत को श्रृंखला जीतने और जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेले, उसके लिये बधाई।’ बीसीसीआई ने भी टीम और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेहतरीन नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘भारत की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 4.0 की ऐतिहासिक जीत से बार्डर गावस्कर ट्राफी जीतना शानदार है। यह जीत निश्चित रूप से धोनी की नेतृत्व क्षमता दिखाती है। खिलाड़ियों ने सचमुच अच्छा खेलने के लिये खुद को चुनौती दी और एकजुट होकर खेले।’ पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने लिखा, ‘भारत की श्रृंखला में शानदार जीत। भारत ने पूरी तरह से श्रृंखला में दबदबा बनाया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एशेज से पहले काफी मेहनत करनी होगी। भारत को बधाई।’ भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘टीम इंडिया श्रृंखला जीतने के लिये बधाई।’ पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब विशेषज्ञ और लेखकर आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘चारों मैचों में टास गंवाया, लेकिन सभी मैच जीते। भारत के लिये बेहतरीन परिणाम। शाबाश।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:33 AM
महाराष्ट्र एटीएस अधिकारी का अंतिम संस्कार संपन्न

ठाणे। एक रेस्त्रां में अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लेने वाले महाराष्ट्र एटीएस के उप पुलिस उपायुक्त संजय बनर्जी का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया । अंतिम संस्कार के दौरान राज्य एटीएस के प्रमुख राकेश मारिआ और ठाणे के पुलिस आयुक्त कृष्ण पाल रघुवंशी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे । इस बीच यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से अधिकारी ने आत्महत्या की । थाणे पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि बनर्जी अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक स्थानीय रेस्त्रां में खाना खाने गये थे । उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान बनर्जी ने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:34 AM
मोदी मामले में भारतीय-अमेरिकियों ने वार्टन के खिलाफ प्रदर्शन किया

वाशिंगटन। सम्मानित वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) को संबोधित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को भेजे गए आंमत्रण को वापस लेने के विवाद के बाद करीब 200 भारतीय-अमेरिकियों ने इस कदम के विरोध में पेनसिलवेनिया में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया । ‘अमेरिकन्स फॉर फ्री स्पीच’ के बैनर तले भारतीय-अमेरिकियों ने ‘हम मोदी को चाहते हैं’ के नारे लगाए और उनकी तस्वीरें तथा बैनर हाथों में लिए हुए थे । ज्यादातर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी से आए प्रदर्शनकारी कई ब्लॉक तक पैदल चलकर शनिवार को डब्ल्यूआईईएफ के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे । कल यहां भारत के आर्थिक विकास के मुद्दे पर एक दिन के सम्मेलन का आयोजन किया गया था । सम्मेलन स्थल, यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के हैरिसन सभागार के सामने सड़क पर कई वक्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इसमें करीब 200 लोगों के भाग लेने की बात कहते हुए ‘द डेली पेनसिलवेनिया’ ने लिखा है, ‘प्रेस के सदस्यों को सम्मेलन में प्रवेश नहीं दिया गया ।’ यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के तीन प्रोफेसरों की ओर से मोदी के आमंत्रण का विरोध किए जाने के बाद डब्ल्यूआईईएफ की ओर से उसे वापस लेने के विवादित कदम का विरोध करते हुए ‘इंडियन अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम’ के नारायण कटारिया ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूआईईएफ ने ‘भाषण की स्वतंत्रता’ पर हमला किया है और इसे भारतीय राजनीतिक प्रक्रिया में ‘अनुचित हस्तक्षेप’ करार दिया । यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉक्टर एमी गुटमन को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत दुख हो रहा है कि भारतीय मूल के अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के महज तीन प्रोफेसर इस सम्मानित विश्वविद्यालय के निर्णय को प्रभावित कर रहे हैं । ज्ञापन में कहा गया है, ‘यहां प्रमुख मुद्दा भाषण और मतभिन्नता की स्वतंत्रता का है । दुख की बात है कि विश्वविद्यालय के इस कदम ने इन दोनों का बुरी तरह उल्लंघन किया है ।’ वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम ने अंतिम समय में मोदी को भेजा गया आमंत्रण वापस ले लिया था ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:34 AM
इटली के मरीन का लौटना भारत की राजनयिक सफलता : दुआ

अमृतसर। डेनमार्क में भारत के राजदूत रह चुके पत्रकार और राज्यसभा सदस्य एच के दुआ ने आज कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में इटली को अपने मरीन को वापस भेजने के लिये ‘बाध्य करना’ देश की ‘राजनयिक सफलता’ है । उल्लेखनीय है कि दोनों मरीन एक इतालवी जहाज ‘इनरिका लेक्सी’ पर तैनात थे । इन लोगों ने पिछले साल 15 फरवरी को कथित रूप से केरल तट पर दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसे एक उदाहरण बताते हुये दुआ ने यहां खालसा कालेज अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि देश की विदेश नीति नया रूप ले रही है और भारत को विश्व के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के लिये ‘भिन्न भिन्न तत्वों’ को चुनना चाहिये ताकि विश्व राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जा सके ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:35 AM
हसनी नदवी लगातार पांचवीं बार एआईएमपीएलबी अध्यक्ष निर्वाचित

भोपाल। मौलाना सैय्यद रबे हसनी नदवी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) का लगातार पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने फोन पर बताया कि उज्जैन में बोर्ड की आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक आमसभा के पहले दिन कल शाम नदवी एवं अन्य पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। नदवी को पहली बार उनकी गैर मौजूदगी में वर्ष 2002 में हैदराबाद में एआईएमपीएलबी का अध्यक्ष चुना गया था और तब से वह लगातार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे हैं। इस अवसर पर जमीयत उलेमाये हिन्द के महासचिव एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी भी अन्य सदस्यों सहित मौजूद थे। आमसभा में बोर्ड के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल कासमी एवं हबीब बंदवी (दोनों उत्तर प्रदेश) तथा पी रफीम अहमद (तमिलनाडू) को उन संस्थापक सदस्यों के स्थान पर निर्वाचित घोषित किया गया है, जिनका निधन हो चुका है। इनके अलावा छह ‘टर्म मेम्बर्स’ का भी चुनाव हुआ, जिनमें प्रो. हलीम खान (इंदौर), प्रो. मतीन कादरी (हैदराबाद), जहीर काजी (महाराष्ट्र), मौलाना सईदुर्रहमान आजमी (लखनऊ), पीरजादा शैख (आंध्र प्रदेश) और हाफिज मोहम्मद तकी (उज्जैन) हैं। मध्य प्रदेश से पहली बार आरिफ मसूद को बोर्ड की कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है, जबकि बोर्ड में मध्यप्रदेश से ही सबसे पुराने संस्थापक सदस्य वफा सिद्दीकी सहित ‘टर्म मेम्बर्स’ के रूप में मौलाना शमसुद्दीन आफरीदी, पीर सईद मियां साहेब एवं मौलाना मसी आलम को भी शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:35 AM
चीन के नए नेताओं की क्षमता परखेगी आर्थिक नरमी : अर्थशास्त्री

बीजिंग। अर्थशास्त्रियों का मत है कि आगे आने वाले दशक में आर्थिक नरमी का दौर चीन का स्वरूप तय करेगा, यही नरमी चीन के नए नेताओं की बुद्धि की परख करेगी तथा इससे उसकी भविष्य की कूटनीति की दशा और दिशा भी प्रभावित होगी। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले 13 साल में चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.2 प्रतिशत पर आ जाएगी। सरकार द्वारा प्रायोजित चाइनीज एकैडमी आफ सोशल साइंसेज के इंस्टीट्यूट आफ क्वांटिटेटिव एंड टेक्निकल इकोनामिक्स के उप निदेशक ली श्वेसांग ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2011 और 2025 के बीच घटकर औसतन 7.2 प्रतिशत पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2011 और 2015 के बीच आशावादी गणना से इसके 8.2 प्रतिशत, जबकि निराशावादी गणना से यह 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दोनों ही आंकड़ों में अगले पांच साल के दौरान गिरावट आना जारी रहेगा।’ इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि कम होगी तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह भी धीमा होगा। चीनी अर्थव्यवस्था में 2009 से गिरावट शुरू हो गयी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक नरमी से सामाजिक स्थिरता को खतरा है और इससे राष्ट्रपति शी चिनफिंग के द्वारा किए गए वादों पर पानी फिर सकता है। शी ने सामाजिक न्याय को बहाल करने और धन वितरण का अंतर पाटने के वादे के साथ इस महीने की शुरुआत में चीन की सत्ता संभाली है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:36 AM
गोवा लोकायुक्त विधेयक में संशोधन अनुचित : संतोष हेगड़े

पणजी। गोवा लोकायुक्त विधेयक, 2013 की कुछ धाराओं पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) संतोष हेगड़े ने कहा कि ये संशोधन अनुचित हैं और उन्हें इस कानून में स्थान नहीं मिलना चाहिए। हेगड़े ने यहां एक संगोष्ठी के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘गोवा सरकार द्वारा किए गए संशोधन पूरी तरह अनुचित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गलत शिकायत पर दंड संंबंधी धारा से कई लोग लोकायुक्त में जाने से हिचकिचायेंगे। निश्चित तौर पर कोई शिकायत करने आगे नहीं आएगा।’ उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि किसी ने लोकायुक्त को उसके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण शिकायत की है तो वह मानहानि संबंधी मुकदमा दर्ज करने के विकल्प पर विचार कर सकता है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:36 AM
महिला से दुष्कर्म के आरोप में एक के खिलाफ मुकदमा

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चाकू की नोंक पर महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नंगला एक्लेव निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पडोस में 35 वर्षीय दिनेश ने करीब दस महीने पहले अकेलेपन का फायदा उठाकर चाकू की नोंक पर बलात्कार किया । आरोपी दिनेश ने बाद के दिनों में भी उसको ब्लैक मेल कर उसके साथ गलत काम किया । महिला ने बताया कि दिनेश ने यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी । पुलिस आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:36 AM
छेड़छाड़ के आरोप में मंत्री का रिश्तेदार गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के रिश्तेदार बताये जाने वाले एक युवक को दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में कल तड़के एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौम्य बंदोपाध्याय को तड़के तीन बजे एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने और दो क्लबों के बीच हिंसा में संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया। कहा जाता है कि वह मित्रा के एक करीबी रिश्तेदार का बेटा है। पुलिस के अनुसार हिंसा और दंगा में कथित संलिप्तता को लेकर छह अन्य युवक भी गिरफ्तार किए गए। सभी सातों आरोपी बाद में यहां अदालत में पेश किए गए। बंदोपाध्याय को छेड़छाड़ के आरोप में 30 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दंगा फैलाने के मामले में उसे अन्य छह आरोपियों के साथ 26 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। इन सभी आरोपियों ने भवानीपुर में एक क्लब में तोड़फोड़ की और वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:37 AM
दिल्ली पुलिय अपने रूख पर कायम, हिजबुल आतंकी का स्केच किया जारी

नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा पर चार दिन पहले गिरफ्तार किये गए कथित आतंकी की गिरफ्तार को लेकर जारी विवाद से अप्रभावित दिल्ली पुलिस ने फिदायीन हमले की साजिश से जुड़े हिजबुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया। स्केच उस व्यक्ति का है जो पुरानी दिल्ली में एक गेस्ट हाउस में ठहरा और वहां 20 मार्च को गिरफ्तार लियाकत अली शाह के लिए कथित तौर पर एक के 56 राइफल और गोला बारूद छोड़ दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शाह से पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस से हथियार और गोला बारूद बरामद किया और अब स्केच की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज और होटल के कर्मचारियों के ब्यौरे के आधार पर स्केच तैयार किया है।’ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने दावा किया है कि उसने शाह को गिरफ्तार कर दिल्ली में फिदायीन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने शाह को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बताया और अफजल गुरू को फांसी दिये जाने का बदला लेने के लिए हमला करने की योजना बनाने की बात कही है। शाह की गिरफ्तारी के बाद विवाद उत्पन्न हो गया । जम्मू कश्मीर सरकार और पुलिस ने दिल्ली पुलिस के रूख का प्रतिवाद किया कि वह होली के दौरान आतंकी हमले की योजना का समन्वय करने के सिलसिले में दिल्ली आ रहा था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शाह के परिवार के उस दावे का समर्थन किया कि वह पूर्व आतंकी था जिसने नेपाल सीमा पर सनौली सीमा चौकी पर एसएसबी के समक्ष आत्म समर्पण किया था और पाक अधिकृत कश्मीर से वापस लौटने वाले समूह का हिस्सा था जो जम्मू कश्मीर सरकार के पुनर्वास नीति का हिस्सा है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस विषय पर बातचीत की और एनआईए से इसकी जांच कराये जाने की मांग की। उमर ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर आत्मसमर्पण करने आ रहा था। गौरतलब है कि राज्य में विश्वास बहाली के कदम के तहत गृह मंत्रालय के साथ समझ बनाकर प्रदेश सरकार ने वर्ष 1990 के दौरान आतंकवाद से जुड़ने वाले युवकों के नेपाल के रास्ते लौटकर घाटी में पुलिस या सेना के समक्ष आत्मसमर्पण करने की अनुमति देने की बात कही है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:37 AM
तरूण गोगोई ने सेना की वीरता की प्रशंसा की

गुवाहाटी। आंतरिक और बाह्य आक्रमण की सूरत में देश की सुरक्षा में सेना द्वारा दिखायी वीरता और बलिदान की प्रशंसा करते हुये असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा कि सशस्त्र बलों में करियर से युवाओं को न केवल रोजगार मिलता है बल्कि देश की सेवा का अवसर भी मिलता है । शहर में ‘सेना मेला’ का उद्घाटन करते हुये गोगोई ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सेना की सकारात्मक छवि को प्रदर्शित करते हैं और अपनी क्षमताओं तथा भूमिका का प्रदर्शन कर लोगों को नजदीक लाने में मदद करते हैं । उन्होंने कहा, ‘सेना की इस तरह की प्रदर्शनी हमेशा से ही प्रेरित करती है और युवकों को देश की सेवा के इस उत्कृष्ट पेशे में आने के लिये प्रेरित करती है ।’ मुख्यमंत्री ने आंतरिक या बाह्य हमले की सूरत में देश की सुरक्षा में सेना की भूमिका की प्रशंसा की ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:37 AM
हेलीकाप्टर सौदा जांच: सीबीआई ने दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय को दिए

नई दिल्ली। सीबीआई ने एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलीकाप्टर खरीद सौदे में 362 करोड़ रुपये के रिश्वत के आरोपों की जांच के संबद्ध में महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को रक्षा मंत्रालय तथा इटली से 3,600 करोड़ रुपये के इस सौदे के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। एजेंसी के अधिकारी इन दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। रिश्वत का घन कैसे कैसे पहुंचाया गया, इससे जुड़े दस्तावेज आगे जांच के लिये ईडी को सौंप दिए गए हंै। प्रवर्तन निदेशालय इन दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कर सकता है। ईडी इस सौदे में विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन की पिछले साल से जांच कर रहा है और वह रिश्वत के आरोपों की जांच के लिये मनीलांड्रिंग कानून के तहत मामला के उल्लंघन का मामला दर्ज कर सकता है। सीबीआई इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी, उनके तीन भतीजों, यूरोपीय बिचौलियों तथा चार कंपनियों समेत 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिक जांच का मामला दर्ज कर चुकी है। एजेंसी को संदेह है कि 362 करोड़ रुपये के रिश्वत में से कुछ हिस्सा भारतीय नागरिकों को ट्यूनीशिया तथा मारीशस के जरिये भेजे गये। सीबीआई सौदे में आरोपियों के बीच होने वाले लेन-देन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये ब्रिटेन, इटली, मारीशस तथा ट्यूनीशिया को न्यायालय के जरिए अनुरोध भेज सकती है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:39 AM
बलात्कारियों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं : उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि अदालतों को बलात्कारियों के प्रति कोई ‘सहानुभूति’ नहीं दिखानी चाहिए जो अपनी वासना में लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं । साथ ही अदालत ने आगाह किया कि उनको बरी करने से दूसरे लोगों में ऐसा अपराध करने को बढावा मिलेगा । 14 वर्षीय एक लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में एक व्यक्ति को सात वर्ष की जेल की सजा को बरकरार रखते हुए न्यायमूर्ति पी. के. भसीन ने कहा, ‘इस तरह के गंभीर अपराध करने वालों के प्रति अगर अदालतें सहानुभूति रखेंगी तो इस तरह की प्रवृत्ति वाले लोगों का उत्साह बढेगा और अधिक से अधिक लड़कियां उनका शिकार बनती जाएंगी ।’ अदालत ने यह बात रजी अहमद की याचिका को खारिज करते हुए कही । रजी ने 12 वर्ष पुराने मामले में निचली अदालत द्वारा उसे दी गई सात वर्ष जेल की सजा को चुनौती दी थी । अदालत ने कहा, ‘उसे खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए कि और अधिक जेल की सजा नहीं हुई ।’ अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि अहमद को हिरासत में ले ताकि बाकी बची हुई सजा पूरी करने के लिए वह जेल जाए । उच्च न्यायालय में फैसला लंबित रहने के दौरान सजायाफ्ता जमानत पर चल रहा था । निचली अदालत ने छह अक्तूबर 2003 को आदेश पारित किया और कम सजा की अहमद की याचिका खारिज कर दी । अहमद ने यह कहते हुए सजा कम करने की बात कही थी कि जनवरी 2001 में जब घटना हुई उस समय वह सिर्फ 18 वर्ष का था। अदालत ने कहा कि दोषी जानता था कि वह क्या कर रहा है और इसका लड़की पर क्या गंभीर परिणाम होगा । इसलिए कम सजा के साथ उसे छोड़ देना न्यायोचित नहीं होगा । अदालत ने कहा, ‘दोषी निश्चित रूप से जानता था कि उसके अमानवीय कृत्यों का लड़की पर गंभीर असर होगा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी । इस तरह के दाग पूरी जिंदगी में नहीं धुलते ।’ दोषी ने तर्क दिया कि वह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं जिसे खारिज करते हुए अदालत ने कहा, ‘एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के लिए उसे सजा के तौर पर कम से कम कैद की सजा हुई है और उसे खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए कि उसे लंबी सजा नहीं हुई ।’ अदालत ने कहा, ‘मैं सजा के मामले में याचिकाकर्ता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाना चाहता ।’ अभियोजन के मुताबिक लड़की के पिता ने तीन जनवरी 2001 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की स्कूल से नहीं लौटी । बाद में लड़की को बिहार के दरभंगा में अहमद के साथ पाया गया । अदालत ने लड़की की इस गवाही को स्वीकार किया कि अहमद चाकू की नोक पर उसे जबरन बिहार ले गया था । दोषी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसके साथ नहीं जाती है तो वह उसकी एवं उसके भाई की हत्या कर देगा । अभियोजन ने कहा कि उसने लड़की को एक होटल में रखा और कई दिनों तक उससे बलात्कार किया । अदालत ने अहमद के इस तर्क को खारिज कर दिया कि लड़की की सहमति थी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:39 AM
शरद पवार ने बेचैनी की शिकायत की, सांगली दौरा बीच में छोड़कर लौटे

पुणे। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बेचैनी की शिकायत के बाद अपनी सांगली यात्रा बीच में ही छोड़कर आराम करने पुणे आ गए। राकांपा सूत्रों ने बताया कि सांगली जाने के दौरान कोल्हापुर मेंं पवार को बेचैनी महसूस हुई। स्थानीय चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी। दिक्कत होने के बाद वह हेलीकाप्टर से पुणे पहुंचे और फिर शिवाजीनगर स्थित अपने आवास चले गये। सूत्रों ने बताया है कि राकांपा अध्यक्ष शहर आने के बाद चलकर अपनी कार तक गए और चिंता करने की कोई बात नहीं है। पवार को सांगली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करना था। पार्टी प्रवक्ता नबाव मलिक ने कहा कि पवार का स्वास्थ्य ठीक है और वह पुणे में अपने अवास पर आराम कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता अंकुश काकडे ने कहा कि पवार शिवाजीनगर इलाके में अपने घर में आराम कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। पाटी सूत्रों ने बताया कि पवार को शर्करा स्तर में कमी की शिकायत रही है। वह कल बेंगलूर रवाना होंगे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:40 AM
कड़े सबक की तरह रहा भारतीय दौरा : वाटसन

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन ने भारतीय दौरे को निराशाजनक करार देते हुए यहां कहा कि उनके खिलाड़ियों ने यहां कड़ा सबक सीखा और उन्हें एशेज को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है। आस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में सभी मैच हार गया। यह 1970 के बाद पहला अवसर है जबकि आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के सभी मैच गंवाये। वाटसन ने चौथा और अंतिम मैच तीन दिन में समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि परिस्थितयां बहुत कड़ी थी। चाहे टेस्ट हो, वनडे या टी20 आस्ट्रेलिया की तुलना में परिस्थितियां एकदम भिन्न थी। हमने यहां कड़ा सबक सीखा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उनके उच्चस्तरीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा और उन्हें भी हमारे स्पिनरों के सामने परेशानी हुई। हम सभी को इस श्रृंखला से काफी कुछ सीखा। सीखने के लिये लिहाज से यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मोड़ है। हमें लगातार सुधार करने और तेजी से सुधार करने की जरूरत है।’ वाटसन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को इस तरह के परिणाम की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक रही। हम यहां बड़ी उम्मीदों के साथ आये थे लेकिन मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाये। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेली। शीर्र्ष क्रम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। हम चाहते थे कि हमारा शीर्ष क्रम रन बनाये लेकिन उनके प्रयास पर्याप्त नहीं थे। आस्ट्रेलिया के लिये लगातार सुधार करना और तेजी से सीखना बड़ी चुनौती है।’ वाटसन यहां विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे और वह अपने प्रदर्शन से भी निराश दिखे। उन्होंने कहा, ‘मैं रन नहीं बना पाया। मैं यहां विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहा था और मुझे अधिक रन बनाने और टीम को मैच जिताने में मदद करनी चाहिए थी। मैंने यहां भारत में काफी क्रिकेट खेली है लेकिन मैं इस बार रन नहीं बना पाया। यह काफी निराशाजनक है।’ वाटसन ने कहा कि उनकी टीम यहां पर 155 रन के लक्ष्य का बचाव कर सकती थी लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन पारी खेली। पुजारा ने नाबाद 82 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य 150 रन से अधिक का था और हम निश्चित तौर पर मैच में थे। हमें इस विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत थी लेकिन दुर्भाग्य से चीजें हमारे अनुकूल नहीं हुई। जब हमने उनके कुछ विकेट लिये तो हम मैच में वापसी कर गये थे। यदि हम शुरू में एक या दो विकेट ले लेते तो हमारे पास जीत का मौका होता। मैं समझता हूं कि उन्हें 150 रन से कम पर आउट किया जा सकता था।’ वाटसन ने कहा, ‘पुजारा ने पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर उसका अपनी बल्लेबाजी पर नियंत्रण है। उसने यहां दूसरी पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे पास मौका था। कुछ गेंद नीची रह रही थी। हम उनके लिये मुश्किल पैदा कर सकते थे लेकिन पुजारा ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की। उसने पूरी श्रृंखला में अविश्वसनीय बल्लेबाजी की। वह भारतीय टीम का सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:41 AM
क्या तेंदुलकर ने भारत की धरती पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला?

नई दिल्ली। क्या सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर आखिरी पारी खेली है ? फिरोजशाह कोटला में मौजूद लगभग 35 हजार दर्शकों के मन में यह सवाल कौंध रहा था और इसलिए वह इस स्टार बल्लेबाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चौबीस बरस में 198 टेस्ट, 464 वनडे और एक टी20 मैच में जब भी वह मैदान पर उतरे या मैदान से लौटे तो दुनिया के हर मैदान पर उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ । ऐसे में, उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के अंतिम क्षणों में इस तरह का अभिवादन मिलना कोई असामान्य बात नहीं थी । हालांकि हालात कुछ दीगर थे और तेंदुलकर जैसे ही पवेलियन से मैदान पर उतरे, उन्होंने अपना रूख आसमान की ओर किया और धीरे धीरे विकेट की तरफ आये । उस समय भारत को आस्ट्रेलिया का 4 0 से सफाया करने के लिये मात्र 32 रनों की जरूरत थी । क्या भारतीय सरजमीं पर यह उनकी आखिरी पारी थी । बहुतों ने उम्मीद की होगी कि विजयी रन तेंदुलकर के बल्ले से ही निकलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पांच गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए । यकायक मैदान में सन्नाटा छा गया लेकिन जब तेंदुलकर पवेलियन की ओर लौेटने लगे तो लोग अपनी अपनी सीट से उठ खडे हुए और उनका अभिवादन किया । आज से ठीक एक महीने बाद तेंदुलकर 40 बरस के हो जायेंगे और इसमें कोई शक नहीं कि पिछले एक दो साल में उनके रिफ्लैक्सेस धीमे हो गए हैं । चेन्नई में पहले टेस्ट में उन्होंने 81 रन की पारी खेली लेकिन बाद में तीन टेस्ट में 50 से उपर की पारी नहीं खेल सके । भारत को अपनी धरती पर अगला टेस्ट 2014 में खेलना है जब तेंदुलकर 41 के पार हो चुके होंगे । इससे पहले भारतीय टीम दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में न्यूजीलैंड जायेगी । इन विदेश दौरों पर सचिन टीम में रहेंगे क्योंकि कइयों का मानना है कि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और संभवत: वीरेंद्र सहवाग जैसे महान खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण उनका होना टीम को मजबूती देता है । क्रिकेट पंडितों का हालांकि मानना है कि अब सचिन भारत में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में नजर नहीं आयेंगे । वैसे साथ ही वह यह भी कहते हैं कि आप तेंदुलकर के बारे में कोई कयास नहीं लगा सकते । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को अटकलबाजी से बचने की सलाह दी । धोनी से पूछा गया था कि क्या तेंदुलकर ने भारत में अपना आखिरी टेस्ट खेला है, इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं आपको हां या ना में जवाब दूंगा । आप (मीडिया) मुझसे यही सवाल 2005 में भी पूछ चुके हैं ।’ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि तेंदुलकर के दिमाग को पढना आसान नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि घरेलू सरजमीं पर यह उनका आखिरी टेस्ट था । उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अपनी धरती पर उन्होंने आखिरी टेस्ट खेल लिया है । वैसे तेंदुलकर के बारे में कुछ कहना कठिन है । यह कहना कठिन है कि उनके जेहन में क्या चल रहा है । उनके बारे में अटकलें नहीं लगाई जा सकती ।’ भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि तेंदुलकर को तय करना है कि जब भारत अगली बार अपनी धरती पर खेलेगा तो वह उपलब्ध होगा या नहीं । उन्होंने कहा, ‘वह भारत का महानतम खिलाड़ी है लेकिन मैं किसी के निजी कैरियर पर टिप्पणी नहीं करना चाहता । वह खुद अपने कैरियर के बारे में फैसला लेगा । उसे तय करना है कि भारतीय टीम जब अगली बार भारत में खेलेगी तो वह उपलब्ध होगा या नहीं ।’ विश्व कप 1983 जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने इस मामले पर कयास लगाने से इनकार किया । उन्होंने कहा कि चयनकर्ता ही तेंदुलकर के भविष्य पर फैसला लेंगे । कपिल ने कहा, ‘वह अगले तीन साल या अधिक खेल सकता है । हम पूर्व खिलाड़ी इस पर क्या कहें । यह चयनकर्ताओं को तय करना है कि वह एक श्रृंखला या अधिक खेलेगा । सचिन को खुद यह तय करना है । हम तो 22 गज के भीतर उसके खेल का पूरा मजा लेते रहेंगे ।’ दिसंबर में भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा खिलाड़ियों की क्षमता की असली परख होगा । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम को उस समय सचिन के अनुभव की जरूरत होगी । उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ता 200 टेस्ट का रिकार्ड ध्यान में रखकर सचिन को आगे भी टीम में रखना चाहेंगे । यदि कोई और होता तो बात यह नहीं होती लेकिन भारत को दक्षिण अफ्रीका में उसके अनुभव की जरूरत होगी । दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर उसका फार्म में रहना बहुत जरूरी होगा।’ भारत के पूर्व स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने कहा कि तेंदुलकर जल्दी ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं । उन्होंने कहा, ‘शेड्यूल को देखते हुए यह तो तय है कि भारत में सचिन का यह आखिरी मैच था । वैसे यह चयनकर्ताओं और तेंदुलकर पर है कि वह आगे टेस्ट मैच खेलेगा या नहीं ।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सचिन के लाखों प्रशंसकों को सलाह दूंगा कि आईपीएल में उसे खेलता देखे जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलेगा । यह वह एकमात्र मौका होगा जब वह सचिन को मैदान पर खेलते देख सकेंगे ।’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन का मानना है कि तेंदुलकर का भारत में यह आखिरी टेस्ट था। रमन ने कहा, ‘शेड्यूल को देखें तो अगले दो साल में हमें भारत में मैच नहीं खेलने हैं लिहाजा कहा जा सकता है कि सचिन ने भारत में अपना आखिरी मैच खेल लिया ।’ पूर्व बल्लेबाज और चयन समिति के प्रमुख चंदू बोर्डे ने कहा, ‘यह बड़ा सवाल है । तेंदुलकर के बारे में कोई भी कयास लगाना मुश्किल है । संन्यास का फैसला उसे ही लेना है और मुझे यकीन है कि वह बुद्धिमत्तापूर्ण फैसला लेगा ।’ भारत के पूर्व कोच और सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला के बाद तेंदुलकर तय कर सकता है कि उसे भारत में खेलना है या नहीं । पूर्व हरफनमौला बापू नाडकर्णी का मानना है कि तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है लेकिन उसे खुद अपने संन्यास पर फैसला लेना है । उन्होंने कहा, ‘वह पुराना तेंदुलकर नहीं लग रहा है । मुझे समझ में नहीं आ रहा कि गलती कहां है। उसके रिफ्लैक्सेस धीमे हो गए हैं लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं। यह फैसला उसे ही लेना है । तेंदुलकर जैसे परिपक्व व्यक्ति को अपने फैसले खुद लेने की अनुमति होनी चाहिये।’ पूर्व तेज गेंदबाज टी ए शेखर ने कहा कि तेंदुलकर के संन्यास का फैसला उन पर ही छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘खेलना जारी रखने का फैसला तेंदुलकर पर ही छोड़ देना चाहिए। उसने इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनकी आने वाले वर्षों में किसी के लिये बराबरी करना या इनसे आगे बढ जाना असंभव है। देखना होगा कि भारतीय दर्शक तेंदुलकर के बिना भारतीय टीम को देखने के लिये तैयार हैं या नहीं, जो उसका समर्थन कर रहे हैं।’ शेखर ने कहा, ‘पिछले 23 वर्षों में यही हालात रहे हैं, जिसमें लोग उसे खेलते हुए देखने के लिये आते हैं। अगर वह संन्यास लेता है तो वह एक बड़ा शून्य पैदा कर देगा। कोई भी यह नहीं कह सकता है कि सचिन का भारतीय और विश्व क्रिकेट से नाता टूट गया है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:42 AM
प्लीज सचिन के संन्यास पर अटकले न लगाएं-धोनी

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इस बात पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर ने घरेलू जमीन पर अपना आखिरी मैच खेल लिया है। धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मे छह विकेट की जीत और सीरीज 4.0 से कब्जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ...कृपया कोई अटकले न लगाएं.. या तो मैं हां कहूंगा या फिर ना। आप मीडियाकर्मियों ने यही सवाल 2005 मे भी मुझसे पूछा था। सचिन अब से ठीक एक महीने बाद 40 वर्ष के हो जाएंगे और विशेषज्ञो का मानना है कि उनके रिफलेक्सिस धीमे हो गए है। सचिन जिस तरह दोनों पारियो में आफ स्पिनर नाथन लियोन की गेदों पर पगबाधा हुए, उससे इन अटकलों को और बल मिला है। भारत को अगला घरेलू टेस्ट 2014 के मध्य मे खेलना है और तब तक सचिन 4। बसंत पार कर चुके होगे। भारत का अगला दौरा दिसम्बर मे दक्षिण अफ्रीका का है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:43 AM
सचिन पर कुछ कहने से बचे कपिल और अकरम

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर के संन्यास पर कुछ भी टिप्पणी करने से खुद को दूर रखा। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने इस मुद्दे पर कुछ भी अंदाजा लगाने से इंकार करते हुए कहा कि यह काम चयनकत्र्ताओ या फिर सचिन का है कि वह कब संन्यास ले। कपिल ने कहा, वह अगले तीन वर्ष या उससे ज्यादा भी खेल सकते है। हम पूर्व खिलाडियो का इस मुद्दे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। यह देखना चयनकत्र्ताओ का काम है या फिर सचिन खुद फैसला करे कि उन्हे क्या करना है। जहां तक हमारी बात है हम सचिन के अभूतपूर्व योगदान की सराहना करते रहेगे।.. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेदबाज अकारम ने कहा कि यह अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि सचिन के दिमाग मे क्या चल रहा है। अकरम ने कहा, ऐसा लगता है कि सचिन ने घरेलू जमीन पर अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है। लेकिन सचिन के बारे मे कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है कि वह क्या सोच रहे है और उनके दिमाग मे क्या है। आप उनके बारे मे कोई अंदाजा नहीं लगा सकते।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:43 AM
धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नये खिलाड़ियों को देते हुए यहां कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया। भारत की चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही छह विकेट से जीत के बाद धोनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मुश्किल दौर से गुजरे थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मुश्किल समय में काफी कुछ सीखा और उसे यहां आजमाया। मैं पहले भी कहता रहा कि साझेदारियां निभाना जरूरी था जो हम नहीं कर पा रहे थे। जरूरी नहीं कि प्रत्येक खिलाड़ी शतक जमाये। हम जिस साझेदारी की बात करते थे आखिर में हमने यहां उन्हें निभाया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण थी। हमारी टीम में कुछ बदलाव थे। गेंदबाजी तो लगभग वैसी ही थी लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप लगभग पूरी तरह से बदली हुई थी। ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी का स्वयं जिम्मेदारी उठाना जरूरी था और मैं समझता हूं कि उन्होंने बखूबी ऐसा किया। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’ आस्ट्रेलिया ने पिछली श्रृंखला में भारत को 4-0 से हराया था, धोनी से पूछा गया कि क्या यह बदले वाली श्रृंखला थी, उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यदि 4-0, 2-0 या 3-1 होती है। मैं बदला जैसे शब्द के बारे में नहीं सोचता। इस पर बात करूंगा तो स्प्रिट आफ क्रिकेट की बात उठ जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला थी। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने चारों मैचों में टास गंवाये लेकिन उनमें हम जीत दर्ज करने में सफल रहे।’ धोनी ने कहा कि उनकी कप्तानी में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन नये खिलाड़ियों के साथ थोड़ा सामंजस्य बिठाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘चाहे आप आक्रामक हो या रक्षात्मक, मेरी कप्तानी पहले जैसी है। लेकिन टीम में काफी नये खिलाड़ी हैं और उसके अनुरूप थोड़ा सामंजस्य भी बिठाने पड़ते हैं। मैदान पर हर समय बोलना जरूरी नहीं होता है लेकिन जब नये खिलाड़ी तो कभी कभी उन्हें बताना भी पड़ता है।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि इन युवा खिलाड़ियों को अभी लंबे समय तक टीम में बने रहना है इसलिए उन्हें टीम के माहौल में ढालना जरूरी है। उन्होंने कहा ‘युवा खिलाड़ियों को व्यवस्था में फिट बिठाना जरूरी है। मैं हो सकता है कि तीन चार साल तक उनके साथ रहूं लेकिन वे अगले आठ दस साल तक रहेंगे।’ धोनी ने कहा, ‘यदि आपने देखा होगा तो हमारे सलामी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले मैच में शिखर धवन ने बेहतरीन पारी खेली। मुरली विजय ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पुजारा से बहुत प्रभावित था। वह चोट के बावजूद पारी का आगाज करने के लिये उतरा और फिर भी उसने बेहतरीन पारी खेली। जहां तक छठे नंबर का सवाल है तो (रविंदर) जडेजा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में भी वह लय पकड़ रहा है।’ धोनी ने इसके साथ ही कोच डंकन फ्लैचर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने भारतीय टीम के साथ बहुत मुश्किल समय बितया है। हमने उनके अंडर में पहली बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं वास्तव में उनके लिये बहुत खुश हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो खेल की बारीकियों को जानते हैं। उनको बल्लेबाजी में अच्छा तकनीकी ज्ञान है और उनके रहते युवाओं को आगे बढने में बहुत मदद मिल रही है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:44 AM
बाकर और इमरान की श्रेणी में शामिल हुए धोनी

नई दिल्ली। भारत की आस्ट्रेलिया पर चार मैचों की श्रृंखला में 4-0 की जीत के साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये जिसमें आज तक अली बाकर और इमरान खान जैसे कप्तान ही जगह बना पाये थे। भारत ऐसी चौथी टीम और धोनी चौथे कप्तान हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया को किसी श्रृंखला में वाइटवाश किया। असल में आस्ट्रेलिया ने 43 साल बाद चार मैचों की श्रृंखला में सभी मैच गंवाये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अली बाकर की कप्तानी में 1969-70 में आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। बाकर के अलावा जिन कप्तानों की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा उनमें इंग्लैंड के एलन स्टील (1886) और पाकिस्तान के इमरान खान (1982-83) शामिल हैं लेकिन इन दोनों अवसरों पर श्रृंखला तीन-तीन मैचों की थी। आस्ट्रेलिया ने इससे पहले अपनी सरजमीं पर भारत को 0-4 से हराया था। इस तरह से धोनी ऐसे पहले कप्तान बन गये जिन्होंने किसी टीम से दो साल के अंदर उसी के अंदाज में बदला चुकता किया। आस्ट्रेलिया को आज यहां चौथे मैच में छह विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। यह भारतीय सरजमीं पर लगातार सातवीं हार है जो उसका विदेशी सरजमीं पर सबसे खराब रिकार्ड है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 1967 से 1994 के बीच उसे लगातार छह मैच में हराया था। भारत ने चौथा मैच तीन दिन के अंदर जीता। यह दूसरा अवसर है जबकि उसने आस्ट्रेलिया को तीन दिन के अंदर हराया। इससे पहले 2004 में मुंबई में भारतीय टीम ने तीन दिन में मैच जीता था। कुल मिलाकर भारत ने आठवीं बार टेस्ट मैच तीन दिन में जीता।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:44 AM
भारत ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया : गावस्कर

नई दिल्ली। भारत के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि इनका शीर्ष क्रिकेटर के रूप में विकास किये जाने की जरूरत है क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट की कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार दिखते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘भविष्य के लिये काफी उम्मीद है। भारत के लिये मैच जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी ही थे। ये सभी 20 की उम्र के हैं और अभी आठ-10 साल और खेलेंगे। मुझे लगता है कि ये टेस्ट क्रिकेट की कड़ी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि अच्छे खिलाड़ियों का तेजी से शीर्ष खिलाड़ी के रूप में विकास किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि इस श्रृंखला के बाद भारत के लिये यही सकारात्मक चीज है।’ गावस्कर इस बात से खुश थे कि भारतीय टीम ने खेल के सभी विभागों में आस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4-0 की जीत कभी कभार होती है, लेकिन इसमें भारतीय टीम ने खेल के सभी विभागों में अपना दबदबा बनाया।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:44 AM
ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाना चाहता था : जडेजा

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में मिली छह विकेट की जीत के बाद मैन आफ द मैच रहे भारतीय आल राउंडर रविंदर जडेजा ने कहा कि वह अधिक से अधिक विकेट चटकाना चाहते थे। जडेजा ने मैच में सात विकेट चटकाने के अलावा भारत की पहली पारी में महत्वपूर्ण 43 रन जोड़े। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैंने इस मैच में अच्छा किया। यह विकेट स्पिनरों ने लिये मददगार था इसलिये मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। मैं ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना चाहता था।’ इस आल राउंडर ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश मैं बल्ले से ज्यादा रन नहीं बटोर सका लेकिन मैंने श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की। मैं राजकोट में इस तरह के विकेट पर खेलने का आदी हो गया हूं। मैं सही लाइन में गेंदबाजी कर रहा था और बाकी विकेट का कमाल था।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:45 AM
इंग्लैंड श्रृंखला के बाद गेंदबाजी में किये बदलाव बढ़िया रहे : अश्विन

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 29 विकेट चटकाकर मैन आफ द सीरीज बने गेंदबाज आर अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड श्रृंखल के बाद गेंदबाजी में कुछ बदलाव उनके लिये अच्छा रहा। अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘श्रृंखला में हर चीज बढिया रही, इंग्लैंड श्रृंखला के बाद मुझे कुछ बदलाव करने पड़े थे। खुश हूं कि इन बदलावों का परिणाम अच्छा रहा। मुझे अपनी गेंदबाजी रन अप पर काम करना पड़ा था। हमारे पास काफी कम समय था, मैं भाग्यशाली था कि मेरे पास इसे कम समय में पता करने कोच मौजूद था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रोत्साहन की जरूरत थी और उन्होंने मुझे यह दिया।’ अश्विन ने कोटला की पिच के बारे में कहा, ‘यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिये काफी पेचीदा विकेट था। मुझे लगता है कि :चेतेश्वर: पुजारा ने आज शानदार पारी खेली। (रविंदर) जडेजा भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का परेशान करने में सफल रहा।’ यह पूछने पर कि क्या वह इस श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा, ‘संतुष्टि ऐसी चीज नहीं है जिसे आप प्राप्त करने का इरादा रखते हैं। उम्मीद है कि मैं इस प्रदर्शन को आगे जारी रखूंगा।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:45 AM
आगरा में होटल की दूसरी मंजिल से कूदी महिला ने पहली बार की मीडिया से बात

लंदन। खुद को कथित यौन उत्पीड़न से बचाने के क्रम में भारत में आगरा के एक होटल की बालकनी से कूदने वाली ब्रिटिश महिला ने कसम ली है कि अपने हमलावरों के खिलाफ गवाही देने के लिए वह वापस जाएगी लेकिन साथ ही कहा कि वह ‘कभी भी’ अकेले यात्रा नहीं करेगी। अपनी यात्रा बीच में छोड़कर ब्रिटेन वापस आने के बाद ग्रीनविच की जेसिका डेविस पहली बार घटना के संबंध में बात कर रही थीं। पिछले सप्ताह होटल की दूसरी मंजिल की बालकनी से कूदने वाले जेसिका को पैरों में चोट आयी है । उनका कहना है, ‘यदि मुझे गवाही देने की जरूरत पड़ी तो मैं जरूर वापस जाउंगी।’ लेकिन साथ ही कहती हैं कि ‘कभी भी अकेले यात्रा नहीं करेंगी।’ जेसिका का कहना है कि वह इसलिए बात करना चाहती हैं ‘क्योंकि यौन उत्पीड़न का शर्म कई लोगों को इतना डरा देता है कि वे कुछ बोल ही नहीं पाते।’ उसने होटल में ठहरे अन्य लोगों के व्यवहार को काफी ‘घिनौना’ कहा क्योंकि वह करीब एक घंटे तक मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया। होटल ‘आगरा महल’ का प्रबंधक सचिन चौहान और गार्ड पिछले सप्ताह यौन उत्पीड़न के मामले में अदालत में पेश हुए थे । हालांकि दोनों ने कहा कि उन्होंने जेसिका को जगाने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दी थी। जेसिका ने इस बात से इंकार किया है कि उसने किसी से भी उसे जगाने के लिए कहा था और बताया कि उसने जयपुर जाने के लिए अपने फोन पर साढेþ चार बजे का अलार्म लगा लिया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:46 AM
राजस्थान में ‘संदेश यात्रा’ शुरू करेगी कांग्रेस

जयपुर। राजस्थान में सत्तारुढ कांग्रेस ने राज्य के आगामी चुनाव से पहले सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से जुड़ने के लिये एक ‘संदेश यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की। इस अभियान को राज्य भाजपा की प्रमुख वसुंधरा राजे की ‘सूराज संकल्प यात्रा’ को चुनौती देने वाली यात्रा के तौर पर भी देखा जा रहा है, जो चार अप्रैल से शुरू होने वाली है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख चंद्रभान ने आज कहा कि ‘संदेश यात्रा’ 30 मार्च को शुरू होगी और विभिन्न चरणों में 30 जून तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जायेगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:46 AM
नईम खान भारत में खोलेंगे अपने स्टोर

मुम्बई। न्यूयार्क के भारतीय मूल के डिजायनर नईम खान का कहना है कि वह भारतीय बाजार में हाथ आजमाने के लिए यहां आए हैं और वह मुम्बई में स्टोर खोलने तथा बालीवुड की हस्तियों के साथ काम करने को इच्छुक हैं। न्यूयार्क में वर्ष 2003 में नईम खान ब्रांड की शुरूआत करने वाले डिजायन ने लक्मे फैशन वीक में अपना कलेक्शन पेश किया। उनका ब्रांड अमेरिकी पहली महिला मिशेल ओबामा, बियोंस नोलेस, कैटी पेरी, पेनीलोज क्रूज, सोनम कपूर जैसी हस्तियों के लिए पसंदीदा ब्रांड है। खान ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सोनम कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों एवं अन्य लोगों के साथ काम जारी रखना चाहता हूं। यहां की हस्तियां विश्व के साथ घुलमिल रही हैं और कान एवं अन्य स्थलों पर जाती रहती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर यहां स्टोर खोलूंगा। भारत एक बड़ा बाजार है और यह बस शुरूआत है। मैं यहां इस बात को आजमाने के लिए हूं कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। मैं यहां आकर खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसका तात्पर्य यहां काफी कुछ है और मैं अपना कलेक्शन पेश कर रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:47 AM
आईयूएमएल का द्रमुक के साथ गठजोड़ बना रहेगा

चेन्नई। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने कहा है कि तमिलनाडु में करूणानिधि की अगुवाई वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम के साथ उसका गठजोड़ बना रहेगा। द्रमुक ने हाल ही में श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का साथ छोड़ दिया है। आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष के एम कादर मोहिदीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। साथ ही, इस बैठक में पार्टी ने मुसलमानों को शिक्षा एवं रोजगार में दस फीसदी आरक्षण समेत विभिन्न मांगों पर दबाव डालने के लिए दो अप्रैल को राज्य में रैली और प्रदर्शन करने का भी फैसला किया। उन्होंने कहा कि द्रमुक तमिलों की भावनाएं प्रकट कर रहा है। केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के घटक आईयूएमएल के केरल से दो सांसद हैं।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:48 AM
कैंसर पीड़ितों के लिये सौंदर्य उत्पाद लेकर आयीं शहनाज

नई दिल्ली। अपने हर्बल सौंदर्य उत्पादों के लिये प्रसिद्ध शहनाज हुसैन ने कैंसर पीड़ितों के लिये भी खास सौंदर्य उत्पाद तैयार किये हैं। शहनाज की योजना है कि वह इन उत्पादों को देश के विभिन्न कैंसर अस्पतालों में मुफ्त में मुहैया करायेंगी। शहनाज ने बताया, ‘कैमोलीन रेंज शुरू किये गये हैं। हमने पहले इसे लंदन में पेश किया। इसमे कीमोथेरेपी और संक्रमण से गुजर चुके लोगों की त्वचा और बालों के लिये आयुर्वेदिक तरीकों से उत्पाद तैयार किये गये हैं।’ इन उत्पादों में सिर के लिये शैंपू और त्वचा के लिये क्रीम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह खास तौर पर कीमोथेरेपी और संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचाने के लिये है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:49 AM
कुंभ मेले के आयोजन से प्रभावित है हार्वर्ड विश्वविद्यालय : अखिलेश और आजम आमंत्रित

लखनऊ। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड में लगभग 40 श्रद्वालुओं की मौत के हादसे के बावजूद कुंभ के भव्य आयोजन से प्रभावित हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने करोडों लोगों के इस समागम के प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे नगर विकास मंत्री आजम खां को आमंत्रित किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री अखिलेश और नगर विकास मंत्री आजम खां को अगले महीने अपने यहां मेले के आयोजन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रण भेजा है। उल्लेखनीय है कि इस आमंत्रण का उल्लेख आजम ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे एवं कुंभ मेले के प्रबंधन के बारे में छह मार्च को विधानसभा में हुई चर्चा में भी किया था। खां ने विधानसभा में कहा था, ‘बस, दुर्भाग्यवश यह दुखद हादसा हो गया। वरना मेले का प्रबंधन इतना अच्छा था कि दुनिया भर की मीडिया में इसकी प्रसंशा हुई है और हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री और मुझे इस सिलसिले में वहां आमंत्रित किया है।’ उन्होंने कहा था, ‘...हालांकि अभी यह तय नही है कि हम वहां जायेंगें अथवा नहीं। मगर यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि कुंभ के भव्य आयोजन एवं दस करोड लोगों से अधिक के समागम के प्रबंधन की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।’ कुंभ मेला के मुख्य मीडिया प्रभारी रहे अशोक शर्मा ने बताया है कि 55 दिन तक चले कुंभ मेले के दौरान हार्वर्ड विश्वविद्यालय की पचास सदस्यीय टीम वहां पहुंची थी और कुंभ में होने वाले आयोजनों, धार्मिक समागमों तथा करोडों श्रद्वालुओं के जमावड़े के यातायात एवं ठहरने की व्यवस्था का गहराई से अध्ययन किया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:49 AM
संसद में 22 अप्रैल के बाद होगी लोकपाल पर चर्चा : मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधी लोकपाल विधेयक पर बजट सत्र के दूसरे चरण में अगले महीने चर्चा होगी। नारायणसामी ने यहां संपादकों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘विवादास्पद लोकपाल विधेयक को हम संसद में पारित कराने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने लोकपाल पर बहुत काम किया है। विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है। यह राज्यसभा में गया जहां इसे प्रवर समिति को भेजा गया।’ उन्होंने कहा, ‘समिति ने अपनी सिफारिशें दीं और अब मैंने राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के लिए अनुरोध किया है। हम 22 अप्रैल के बाद इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’ गत 21 फरवरी को शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण 22 मार्च को समाप्त हो गया। अब एक महीने के अवकाश के बाद इसका दूसरा चरण 22 अप्रैल को शुरू होकर 10 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से सरकारों ने लोकपाल को पारित कराने का प्रयास किया है जिस पर यह गलत धारणा बन रही है कि अन्ना हजारे और अन्य लोगों के आंदोलन के कारण इस पर काम तेज हुआ है। नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हजारे के आंदोलन शुरू करने से महीनों पहले भ्रष्टाचार रोकने के उपायों पर मंत्रिसमूह बना दिया था। उन्होंने कहा कि मंत्रिसमूह इस पर विचार कर रहा है। क्या प्रस्तावित लोकपाल विधेयक से निचले स्तर पर भ्रष्टाचार रुकेगा, इस प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि सभी श्रेणियों के कर्मचारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के कार्यक्षेत्र में आएंगे जो लोकपाल से कार्रवाई की सिफारिश कर सकता है। मंत्री ने कहा, ‘जब तक लोगों की सोच नहीं बदलेगी, कुछ नहीं होगा। हम अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भारतीय दंड संहिता में संशोधनों पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘रिश्वत देने वाले को भी दंडित करने के लिए भ्रष्टाचार रोकथाम कानून में संशोधन किया जा रहा है। अभी तक केवल रिश्वत लेने वाले को दंडित किया जाता है। अब रिश्वत देने वाला भी इसकी जद में आएगा।’ नारायणसामी ने कहा कि हमारे देश में ‘मीडिया ट्रायल’ हो रहा है। मीडिया लोगों को आरोपी बता रही है और सजा सुना रही है। यह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कागजरहित दफ्तरों के लिए ई-गवर्नेंस पर जोर दे रही है। नारायणसामी ने कहा कि अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए कई विधेयक लाये गये हैं। मंत्री ने कहा, ‘नागरिकों को वस्तुओं और सेवाओं की समय पर आपूर्ति तथा उनकी शिकायतों के निवारण के लिए विधेयक, 2011 का उद्देश्य नागरिक संहिता को वैधानिक बनाना और लोगों को समय पर सेवा का लाभ उठाने का अधिकार देना है।’ नारायणसामी ने कहा, ‘‘सरकार बजट सत्र में सरकारी संशोधन पेश करने के सारे प्रयास कर रही है।’ उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के माध्यम से व्यापक सुधारों के प्रयास किये जाते हैं। दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग (एआरसी) का गठन 2005 में देश में सरकारी प्रशासनिक प्रणाली में सुधार के लिए विस्तृत खाका तैयार करने के लिए किया गया था। नारायणसामी ने कहा, ‘एआरसी ने 1251 सिफारिशों वाली 15 रिपोर्ट दी हैं। इन 1251 सिफारिशों में से सरकार ने 900 से अधिक सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:50 AM
‘नेक्स्ट जेन कंडोम’ के लिए 10 लाख डालर अनुदान देंगे बिल गेट्स

ह्यूस्टन। यदि आपके पास अगली पीढी के लिए कंडोम पेश करने को लेकर कोई अनोखा विचार है, तो आपको बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से 10 लाख डालर तक मिल सकते हैं। फाउंडेशन इसके लिए 1,00,000 डालर के शुरुआती वित्तपोषण के अलावा कुल मिलाकर 10 लाख डालर तक देगा। बशर्ते की प्रस्ताव व्यावहारिक हो। बेहतर कंडोम के बारे में विचार गै्रंडचैलेंजस.ओआरजी पर भेजे जा सकते हैं। लेकिन याद रहे कि अगर ऐसा विचार विकासशील देशों के लिए काफी महंगा रहा फिर जो गर्भधारण रोकने में विफल रहा तो विचार को एक सिरे से खारिज कर दिया जाएगा। अगली पीढी का कंडोम चैलेंज बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ‘ग्रैंड चैलेंजेस एक्प्लोरशन’ का हिस्सा है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में वैश्विक स्वास्थ्य एवं खोज विज्ञान के निदेशक क्रिस विल्सन ने कहा, ‘स्वास्थ्य संबंधी समस्याआें के निदान के लिए हमें ऐसे विचारों की जरूरत है जो एकदम हटकर हो।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:50 AM
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बारे में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को अवगत कराया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री वहां 26-27 मार्च को होने वाले पांच देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की । डरबन में होने वाले इस सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शिरकत कर रहे हैं । प्रधानमंत्री के साथ चार दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन शामिल हैं । उनके चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित ब्रिक्स देशों के नेताओं से शिखर सम्मेलन के इतर भी मुलाकात करने की संभावना है ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:51 AM
मिजोरम में ‘पाम संडे’ मनाया गया

एजल। प्रभु ईसा मसीह के बतौर नरेश यरूशलम में प्रवेश करने की याद में कल ईसाई बहुल मिजोरम में ‘पाम संडे’ मनाया गया। ईसाई विद्यालयों के छात्रों एवं अन्य लोगों ने प्रभात फेरी लगाई और बाइबिल की आयतों का पाठ किया। इस प्रदर्शन के दौरान ‘होसन्ना’ का उच्चार किया गया ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:51 AM
भाजपा ने रक्षा खरीद नीति में बदलाव पर सवाल खड़ा किया

नई दिल्ली। सैन्य उपकरणों के लिए निविदाओं में उपकरण की मियाद की लागत (एलसीसी) का खंड जोड़ने के रक्षा मंत्रालय के कदम पर सवाल उठाते हुए भाजपा ने आशंका जताई है कि इसका भ्रष्टाचार के लिए दुरुपयोग हो सकता है। भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी को पत्र लिखकर रक्षा खरीद नीति में बदलाव को लेकर कई सवाल उठाये हैं। सिन्हा ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में सामने आये कथित बड़े घोटाले के बाद इस नये प्रावधान के दुरुपयोग की आशंका जताई है। सिन्हा ने इस प्रावधान को लेकर दिये जा रहे तर्क पर सवाल उठाया है और हैरानी जताते हुए कहा कि किसी उपकरण की मियाद के लिए करार की बाध्यता क्या होगी। उन्होंने कहा कि कोई प्रभावी बाध्यता नहीं होने से एलसीसी बेकार साबित हो सकती है। पूर्व विदेश मंत्री ने सुझाव दिया है कि निर्माताओं को प्रवर्तनीय करार के लिए बाध्य करके दुरुपयोग होने की आशंकाओं पर ध्यान दिया जा सकता है ताकि करार की बाध्यताओं को पूरा किया जा सके। ‘बहु भूमिका वाले मध्यम दर्जे के लड़ाकू विमान’ (एमएमआरसीए) का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि जून 2007 में रक्षा खरीद नीति में तय सात तत्वों में से दो को इस मामले में हटा दिया गया। सिन्हा ने कहा कि इस बात का संदेह पैदा होता है कि अगर 2007 में मंजूर मॉडल लचीला है तो क्या किसी निर्माता विशेष को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से समय समय पर इसे बदला नहीं जाएगा। हटाये गये दो तत्वों में ‘संपूर्ण तकनीक आधारित संचय की लागत’ और ‘प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की लागत’ शामिल हैं। सरकार ने दलील दी है कि 126 एमएमआरसीए के करार के लिहाज से प्रस्ताव के लिए अनुरोध में एक अलग मद में इन तत्वों का जिक्र किया गया क्योंकि इन लड़ाकू विमानों को 5..6 अलग अलग स्थानों पर तैनात करना होगा और इनमें इस तरह के संचय की खेप की जरूरत वाली विविध प्रणालियां होंगी। सिन्हा ने सवाल उठाया है कि क्या रक्षा मंत्रालय ने इस बदलाव पर वित्त मंत्रालय से परामर्श किया है और क्या वित्त मंत्रालय इसके लिए तैयार हो गया। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि इस बदलाव की प्रकृति के मद्देनजर भविष्य में किसी तरह की समस्या से बचने के लिए क्या इस बारे में कैग को पहले ही बताना सही नहीं होगा और क्या इस अवधारणा का अध्ययन किया गया।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:52 AM
आकाश टैबलेट का संशोधित संस्करण जल्दी आएगा : राजू

कोझिकोड। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने यहां कहा कि मंत्रालय की अद्भुत परियोजना के तहत आकाश टैबलेट के तीन संस्करणों के सफलतापूर्वक आने के बाद इसका चौथा संशोधित प्रारूप भी आने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘आकाश टैबलेट को विकसित करने की मंत्रालय की योजना अद्भुत है। इस मोबाइल उपकरण का इस्तेमाल छात्र कहीं भी कर सकते हैं। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। दूसरे और तीसरे संस्करण आ गये हैं और चौथा आने वाला है।’ कोझिकोड जिला कांग्रेस कमेटी के एक समारोह से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत में राजू ने कहा कि प्रत्येक सफल संस्करण के साथ टैबलेट के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और मंत्रालय इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र का जिक्र करते हुए राजू ने कहा कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र के सुधार के लिए अनेक परियोजनाएं चला रही है। इनमें सबसे अहम 12वीं पंचवर्षीय योजना में इसे शामिल करके नये उच्च शिक्षण संस्थान शुरू करना और मौजूदा संस्थानों में सुविधाएं बढाना है। करीब 23 करोड़ बच्चों द्वारा प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने और 11 करोड़ बच्चों द्वारा हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों और उच्च शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा के मानक बढाकर अच्छा माहौल बनाना है। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में सुधार किये जाएंगे और नयी पीढी को ऐसे संस्थानों की ओर आकर्षित करना होगा। राजू ने कहा कि केरल में में एक केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां तथा सुविधाएं अनुकूल रहीं तो केरल में एक आईआईटी खोलने को प्राथमिकता दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 01:53 AM
दुष्कर्म की शिकार अनाथ लड़की तथा बच्चे को गोद लेने पेशकश

शिमला। तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के शिष्य बौद्ध भिक्षु जेमयांग ने यौन शोषण की शिकार लड़की तथा उसके नवजात शिशु को गोद लेने की पेशकश की है। हिमाचल उच्च न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि अपनो की हवस की शिकार अनाथ लड़की तथा उसके नवजात की देखभाल राज्य सरकार करे। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आर बी मिश्रा और न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की खंडपीठ ने मामले की सुनवायी के बाद राज्य सरकार को आदेश दिया था कि कल्याणकारी राज्य होने के नाते मां-बच्चे की देखभाल और सुरक्षा का पहला दायित्व है और बेसहारा और असहाय महसूस करने तक दोनो के कल्याण का ध्यान राज्य को रखना चाहिये। ज्ञातव्य है कि लड़की के दूर के रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। दस दिन पहले शिमला के एक अस्पताल मे उसने एक बच्चे को जन्म दिया। धर्मशाला के समीप एक चैरिटेबल ट्रस्ट चलाने वाले बौद्ध भिक्षु ने कहा है, हम मां-बच्चे दोनों को गोद लेने को तैयार है तथा उसकी शिक्षा का खर्च भी उठायेगे। कानूनी औपचारिकताये पूरी होने तक हम दोनो की देखभाल करेगे। उनके ट्रस्ट में पांच वर्ष की उम्र से कम के 85 बच्चे है। ट्रस्ट को दलाई लामा ट्रस्ट पैसा मुहैया कराती है। उन्होने बताया कि ट्रस्ट की शुरूआत 2005 मे बीस बच्चो के साथ हुई थी। उस समय दलायीलामा ने उद्घाटन अवसर पर कहा था ..हमे इन बच्चो की शिक्षा मे योगदान देने पर खुशी होगी क्योकि गरीब तथा अनाथ बच्चों की मदद करना हमारा धर्म है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:28 AM
दिल्ली प्रेस क्लब चुनाव के नतीजे घोषित

नई दिल्ली। बीते शनिवार हुए प्रेस क्लब के चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए। इन चुनावों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए आनंद किशोर सहाय चुने गए हैं। अध्यक्ष पद के अलावा अन्य पदों के लिए भी चुनाव हुए थे। प्रेस क्लब का उपाध्यक्ष मनोरंजन भारती को बनाया गया है। क्लब के महासचिव अनिल आनंद, संयुक्त सचिव अजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष जोमी थॉमस होंगे। क्लब की प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए अदिति टंडन, अमृत मोहन, अन्नपूर्णा झा, अतुल माथुर, अवतार नेगी, दिनेश शर्मा, गिरिजाशंकर कौरा, जितेंद्र कुमार, कल्याण बरूआ, प्रफुल्ल कुमार सिंह, मनन कुमार, सुधीरंजन सेन, संजय सिंह, विजयशंकर चतुर्वेदी और विनीता यादव को चुना गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:29 AM
साध्वी से मारपीट के मामले में तीन और गिरफ्तार

भिण्ड (मप्र)। जिले के मौ कस्बे में चार दिन पहले एक जैन साध्वी सोनल से मारपीट और अपमानजनक व्यवहार के सिलसिले में पुलिस ने कल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी प्रदीप यादव अब भी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौ पुलिस ने अशोक धोबी नामक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कल उसकी दो पत्नियों गीता और गुड्डी के अलावा उसके पिता गेंदालाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया । सूत्रों ने कहा कि यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर मौ कस्बे में जैन साध्वी सोनल गत 20 मार्च को जब अपने पिता से मिलने आई थी, तो उसी रात कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया तथा उससे मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया था । पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण एवं जान से मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। सबसे पहले साध्वी के पिता के निकट रहने वाले अशोक धोबी को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को कल ही न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया, जहां से अशोक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी मौ निवासी प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:31 AM
भारत को चोगम का बहिष्कार करना चाहिए : द्रमुक

चेन्नई। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर संप्रग गठबंधन से अलग हो चुकी द्रमुक ने मांग की कि भारत को नवंबर में कोलंबो में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के शासन प्रमुखों की बैठक (चोगम) का बहिष्कार करना चाहिए। द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि राष्ट्रमंडल सचिवालय को यह बैठक कोलंबो में नहीं बुलानी चाहिए, लेकिन अगर यह बैठक होती है तो भारत को इसका बहिष्कार करना चाहिए ताकि दुनियाभर के तमिलों की भावना परिलक्षित हो सके और लोकतांत्रिक धारणा कायम रहे। पार्टी अध्यक्ष एम करूणानिधि ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए लेकिन करूणानिधि के पुत्र एम के अलागिरि इसमें शामिल नहीं हुए। संप्रग से द्रमुक के बाहर होने के फैसले पर मशविरा नहीं लिए जाने के कारण अलागिरि के नाराज होने की खबर है। संप्रग से समर्थन वापस लेने के बाद पार्टी की यह पहली उच्चस्तरीय बैठक है। द्रमुक ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार तमिलों के मानवाधिकार हनन के संबंध में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ अमेरिकी प्रस्ताव पर संशोधन पेश करने में नाकाम रही। द्रमुक ने एक प्रस्ताव में कहा कि कुछ देशों ने राष्ट्रमंडल बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है और भारत को बिना किसी हिचक के बहिष्कार करने के संबंध में तत्काल घोषणा करनी चाहिए। संप्रग से संबंध तोडने के फैसले का बचाव करते हुए द्रमुक ने कहा कि उसने 2004 से कांग्रेस नीत गठबंधन को स्थिरता प्रदान की और 2009 में पूरा समर्थन किया। पार्टी प्रस्ताव में कहा गया है कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षणों में सरकार को गिरने से बचाने और उसे स्थिरता प्रदान करने तथा सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए करूणानिधि और द्रमुक श्रेय के हकदार हैं। श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर पार्टी ने केंद्र की आलोचना की और कहा कि श्रीलंका को ‘मित्र राष्ट्र’ बताते हुुए भारत ने उसे हर प्रकार की सहायता जारी रखी। पार्टी ने जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत को खुद ही श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहिए। तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले का जिक्र करते हुए द्रमुक ने कहा कि मछुआरों की सुरक्षा के लिए बार बार अनुरोध किए जाने के बाद भी ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। इसमें कहा गया है कि केंद्र को बिना और देर किए तमिलनाडु के मछुआरों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए। एक प्रस्ताव में केंद्र से सेतुसमुद्रम परियोजना को पूरा करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया गया।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:32 AM
निर्वाचन आयोग ने दिए मप्र के सभी जिलों को स्वीप प्लान बनाने के निर्देश

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिले, विधानसभा क्षेत्रों के बारे में व्यापक ‘स्वीप प्लान’ की कार्ययोजना बनाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिला कलेक्टरों को ‘स्वीप प्लान’ बनाने तथा उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। ‘स्वीप प्लान’ की योजना जिन प्रमुख बिन्दुओं पर आधारित होगी, उनमें पात्र मतदाताओं का पंजीयन, मतदाता-पर्ची में फोटो को शामिल किया जाना, ऐपिक-कार्ड का वितरण, मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं की संख्या में वृद्धि, मतदान के लिए सभी वर्गों की समान भागीदारी, नियमानुसार मतदान आदि सम्मिलित हैं। इस योजना में परिवारों, मुख्यत: महिलाओं, गरीब और कम आय वाले लोगों, निरक्षरों, युवाओं, सामाजिक रूप से पिछड़े शहरी, कृषि कार्य और श्रमिक के रूप में कार्यरत लोगों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द ‘बेसलाइन सर्वे’ कराएं, ताकि लोगों के ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार आदि के संबंध में कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा सके।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:33 AM
74 विस और 12 लोस क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की निर्णायक भूमिका होगी : सोसायटी

भोपाल। मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी ने आज कहा कि उसके द्वारा कराये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रदेश में 74 विधानसभा क्षेत्रों और 12 संसदीय क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय की निर्णायक भूमिका होगी। एक बयान में सोसायटी के अध्यक्ष इब्राहिम कुरैशी ने आज कहा कि प्रदेश के चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 40 से 45 प्रतिशत है । इन क्षेत्रों में भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, नरेला और बुरहानपुर शामिल हैं । कुरैशी ने कहा कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मतदाताओं का प्रतिशत 20 से 25 है और इनमें मुख्य जावरा, महिदपुर, उज्जैन, इंदौर-3, खरगौन, चंदेरी, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 22 विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मतदाताओं का प्रतिशत 16 से 20 है और 74 में से बाकी बचे विधानसभा क्षेत्रों में यह प्रतिशत 10 से 15 है। सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार मध्यप्रदेश के 12 संसदीय क्षेत्रों में अल्पसंख्यक मतदाता पर्याप्त संख्या में हैं। कुरैशी ने कहा कि इन 12 संसदीय क्षेत्रों में भोपाल, खंडवा, जबलपुर, सागर, इंदौर और उज्जैन शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:33 AM
विधायक निलंबन मामला : महाराष्ट्र विधानसभा स्थगित

मुंबई। पिछले सप्ताह विधानसभा परिसर में एक पुलिसवाले के साथ मारपीट के आरोप में पांच विधायकों के निलंबन के मामले के चलते महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन सप्ताहांत के अंतराल के बाद जुटा तभी नेता प्रतिपक्ष एकनाथ खडसे ने कहा कि निचले सदन में समूह के नेताओं को एक बैठक के लिए सुबह दस बजे स्पीकर के चेंबर में बुलाया गया था ताकि मामले का हल निकाला जा सके। खडसे ने शिकायत की, ‘हम लोग वहां एक घंटे तक इंतजार करते रहे लेकिन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के आने की कोई सूचना नहीं थी। विधानसभा को निर्बाध रूप से चलाने में बाधक मसले को सुलझाने के प्रति सरकार गंभीर नहीं है।’ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के हर्षवर्धन जाधव को दो साल पहले पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से पीटा गया था। जाधव ने कहा कि इस मामले में सात पुलिस वालों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था लेकिन किसी को भी इसमें गिरफ्तार नहीं किया गया। जाधव ने पूछा, ‘307 के तहत आरोपी पुलिसवालों को पदोन्नति दी जा रही है जबकि गलत तरीके से धारा 353 (सरकारी कर्मचारी के कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालना) के तहत फंसाए गए विधायकों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस और विधायकों के लिए कानून अलग-अलग क्यों होने चाहिए?’ संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने सरकार की ओर से इस ममले पर चर्चा करके उसका हल निकालने की इच्छा जताते हुए सदन की कार्यवाही बहाल करने की अपील की। हालांकि सदन का माहौल भांपते हुए अध्यक्ष ने इसे प्रश्नकाल तक स्थगित कर दिया। सदस्यों ने कहा कि जब तक विधायकों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक सदन की कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:34 AM
पुलिस अधिकारी पर हमला मामले में दो विधायकों को जमानत मिली

मुम्बई। राज्य विधानसभा परिसर में एक पुलिस अधिकारी के साथ कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र के दो विधायकों को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी । मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट यूएम पडवाड ने विधायकों राम कदम और क्षितिज ठाकुर को जमानत प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें और हिरासत में रखे जाने की आवश्यकता नहीं है। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा उनकी हिरासत मांगे जाने के बाद दोनों विधायकों ने शुक्रवार को जमानत याचिका दायर कर कहा था कि आगे जांच नहीं की जा सकती क्योंकि कथित मारपीट के शिकार यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक सचिन सूर्यवंशी आरोपियों को पहचानने की स्थिति में नहीं हैं। अदालत ने आज उन्हें पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया और उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक हर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच अपराध शाखा के मुम्बई स्थित कार्यालय मेें पेश होने का निर्देश दिया । गत गुरुवार को गिरफ्तार किए गए विधायकों को शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने पांच अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । अदालत ने जमानत आग्रह पर आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था । गत 19 मार्च को मैरीन ड्राइव पुलिस थाने में ठाकुर (निर्दलीय) और कदम (मनसे) तथा 14 अन्य के खिलाफ पुलिस अधिकारी से विधानसभा परिसर में मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:34 AM
अखिलेश ने साधा विपक्ष और मीडिया पर निशाना

इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष और मीडिया पर सरकार को कानून-व्यवस्था के नाम पर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्रेस को किसी भी मामले पर खबर चलाने से पहले उसकी तह में जाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने यहां एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में कहा ‘बड़ा शोर मच रहा है कि उत्तरप्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब है ... लेकिन आप बताएं कानून-व्यवस्था कहां खराब है। बस एक घटना हो जाए तो टीवी चैनलों और अखबारों को खबर मिल जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘अब अखबार को बेचना है तो हेडिंग बनानी है। चैनल वालों को ब्रेकिंग न्यूज चाहिये। विपक्ष के नेताओं को भी मौका चाहिये। इसमें सचाई कम और प्रचार ज्यादा है। सचाई यह है कि आपकी सरकार के पास जो उपलब्धियां हैं उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता।’ अखिलेश ने कहा कि सरकार किसी की भी हो, वह सभी विपक्षी पार्टियों और मीडिया के सामने अकेली निशाने पर रहती है। विपक्ष छोटी सी बात को भी मुद्दा बनाने की कोशिश करता है और उसके नेताओं के किसी भी तरह के बयान को मीडिया ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बना देता है। उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि वह किसी भी खबर को प्रकाशित-प्रसारित करने से पहले मामले की तह में जाए। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की खासी कमी के कारण ही कानून-व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। सरकार इस कमी को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश तब तक प्रगति नहीं करेगा जब तक राज्य में स्वास्थ्य तथा शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं होगी। इसीलिये राज्य सरकार स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर खासा ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों की कमी को प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में व्याप्त खामियों की बड़ी वजह करार दिया और कहा कि सरकार जल्द ही चिकित्सकों की भर्ती करके स्थितियां ठीक करेगी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:35 AM
गुजरात में पिछले दो सालों में मारे गए 92 एशियाई शेर

अहमदाबाद। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले दो सालों में कुल 92 एशियाई शेर मारे जा चुके हैं। इनमें से 83 शेरों की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है और इनमें शिकार का कोई भी मामला नहीं है। राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री गोविंद पटेल ने राज्य विधानसभा को बताया कि हाल ही में हुई कुछ दुर्घटनाओं में नौ शेर मारे गए । इन दुर्घटनाओं में खुले कुंए में गिर जाने जैसी घटनाएं शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2011 और 2012 में 46-46 शेर मारे गए । पिछले दो साल में मारे जाने वाले इन 92 शेरों में से 43 शावक, 29 शेरनियां और 20 नर शेर थे। पटेल ने कहा, ‘राज्य के किसी भी हिस्से में शिकार की कोई घटना नहीं हुई।’ एक विधायक के यह पूछने पर कि पीने योग्य पानी की कमी की वजह से क्या शेर ससान गिर के भीतर और उसके आसपास के अभयारण्य इलाके से दूर जा रहे हैं ,पटेल ने कहा, ‘इस समय ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसके चलते शेरों को जंगल छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ रहा हो।’ मंत्री ने बताया कि वर्ष 2010 में कराई गई गणना के अनुसार राज्य में कुल 411 शेर थे। पटेल ने कहा, ‘हालांकि एशियाई शेर सिर्फ गुजरात में ही पाए जाते हैं और राज्य को इन शेरों का घर कहा जाता है लेकिन केंद्र सरकार ने इन शेरों को कभी भी भारतीय पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रचार में शामिल नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिए गुजरात सरकार खुद ही प्रयास कर रही है। इनमें ‘खुशबू गुजरात की’ नामक फिल्म भी शामिल है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन राज्य का प्रचार कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:35 AM
हर साल एक रेस्त्रां खोलेगा खिदमत, खास पकवानों से बढाएगा ग्राहक आधार

नई दिल्ली। रेस्त्रां श्रंखला चलाने वाली कंपनी खिदमत ने हर साल एक नया रेस्त्रां खोलने का लक्ष्य रखा है। नोएडा में अपने नये रेस्त्रां की शुरुआत के मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकार आशीष अरोड़ा ने कहा, ‘हमने हर साल एक नया रेस्त्रां खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने खास तरह के पकवानों के मामले में अपनी अलग पहचान बनाने पर जोर दिया है। आगे भी इसी आधार पर हम ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।’ भारतीय, मुगलई और चाइनीज व्यंजनों के लिए मशहूर खिदमत रेस्त्रां के निदेशक अचिंत अरोड़ा ने कहा, ‘हम ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारी यही पहचान है। खिदमत का शाब्दिक अर्थ आव-भगत करना है, इसीलिए हम इसी नाम से रेस्त्रां का संचालन कर रहे हैं।’ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक रेस्त्रां पर करीब एक करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। हालांकि पंूजी इंतजाम के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:37 AM
हिट एण्ड रन मामला : सलमान नहीं हुए अदालत के समक्ष पेश

मुंबई। अभिनेता सलमान खान 2002 के हिट एण्ड रन मामले में कल सत्र अदालत में पेश नहीं हो सके। अदालत ने एक दस्तावेज दाखिल करने के लिये उनके वकील का आग्रह स्वीकार करते हुये सुनवाई आठ अप्रेल तक के लिये स्थगित कर दी । सलमान कल अमेरिका से लौटे थे और उम्मीद थी कि वह अदालत में पेश होंगे क्योंकि मामले में यह सुनवाई का पहला दिन था । इस मामले की सुनवाई पहले एक मजिस्ट्रेट की अदालत कर चुकी है । मामले की सुनवाई से एक दिन पहले लौटने पर मीडिया में अटकलें लगायी गयी थीं कि सलमान अदालत में पेश होंगे । सत्र न्यायालय के न्यायाधीश यू बी हेजिब ने कहा कि वह पहले बांद्रा मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देने वाली अभिनेता की अपील पर सुनवाई करेंगे । मजिस्ट्रेट ने सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा दिया है जो कहीं अधिक गंभीर है और जिसमें दोष सिद्ध होने पर दस साल तक की सजा हो सकती है । सलमान के वरिष्ठ वकील अशोक मुंदरगी की तरफ से पेश हुए एक वकील पेश हुए और उन्होंने चुनिंदा दस्तावेज दायर करने के लिये कुछ समय मांगा और अदालत ने सुनवाई दो हफ्ते के लिये स्थगित कर दी । सत्र न्यायाधीश यू बी हेजिब ने कहा कि वह हिट एण्ड रन मामले की सुनवाई से पहले आठ अपै्रल को सलमान की पुनरीक्षा अर्जी पर फैसला करेंगे । मामले में सलमान पर आरोप है कि उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढा दी। कानूनी सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि दलीलें सुनने के बाद अदालत सलमान की अपील ठुकरा भी सकती है और मामले की सुनवाई कर सकता है अथवा मामले को वापस मजिस्ट्रेट के पास भेज सकता है और उनसे मामले की सुनवाई के लिये कह सकता है । सलमान के मामले की ‘लापरवाही से हुई मौत ’ (धारा 304 ए) के तहत कम आरोप पर पहले एक मजिस्ट्रेट सुनवाई कर चुके है जिसमें दो साल कैद का प्रावधान है । सरकार और मुंबई पुलिस की एक याचिका पर हालांकि मजिस्ट्रेट ने ‘गैर इरादतन हत्या ’ (धारा 304 भाग दो) का आरोप लगाया जिस पर सत्र अदालत सुनवाई करती है। सूत्रों ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने मामले को सुनवाई के लिये सत्र अदालत भेजते हुए सलमान को 11 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए क्योंकि उस वक्त यह फैसला नहीं हुआ था कि मामले की सुनवाई कौन करेगा। अब चूंकि एक न्यायाधीश को मामले की सुनवाई का जिम्मा सौंपा गया है, वह सुनवाई की तारीख मुकर्रर करेंगे और उस दिन अभिनेता को पेश होना होगा। इस मामले में 17 गवाहों की गवाही के बाद मजिस्ट्रेट इस नतीजे पर पहुंचे कि अभिनेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है और इसके साथ ही उन्होंने फिर से सुनवाई के लिये मामला सत्र अदालत में भेज दिया। सलमान के वकील अशोक मुंदारगी ने आठ मार्च को सत्र अदालत में अनुरोध किया था कि अभिनेता के मुकदमे सुनवाई तथा गैर इरादतन हत्या के आरोप वाले मजिस्ट्रेट के आदेश दोनों की सुनवाई एक ही न्यायाधीश करे। अभिनेता की अपील अदालत ने मंजूर कर ली थी और यह मामला हेजिब को सौंप दिया गया । अभिनेता ने अपनी अपील में दलील दी है कि मजिस्ट्रेट ने गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाकर गलती की है। अभिनेता ने मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही को कानून की दृष्टि में खराब करार दिया है। सलमान के वकील ने दलील दी कि मजिस्ट्रंट यह ध्यान रखने में विफल रहे कि उसका (सलमान) इरादा (लोगों की जान लेने) नहीं था और न ही उसे पता था कि उसकी तेज रफ्तार और लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो जायेगी अथवा अन्य घायल हो जाएंगे। बांद्रा में एक बेकरी के बाहर पायदान पर सो रहे लोगों पर 28 सितम्बर 2002 को लैंड कू्रजर चढ़ गई जिसे कथित तौर पर सलमान चला रहे थे। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये थे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:39 AM
मनमोहन ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने डरबन रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस उम्मीद के साथ ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां से चार दिन की डरबन यात्रा पर रवाना हुए कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं की बैठक में वैश्विक वृद्धि के साथ साथ वैश्विक, राजनीतिक एवं आर्थिक प्रशासन सम्बंधी सुधारों को गति देने के प्रयासों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है जिसमें वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा भी शामिल हैं। मनमोहन 26 और 27 मार्च को पांच राष्ट्रों के सम्मेलन में शामिल होंगे जब वैश्विक दीर्घ आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने और आधारभूत संरचना तथा सतत विकास को बढावा देने के के लिए तंत्रों और कदमों पर भी चर्चा होगी। रवाना होने से पहले एक बयान में मनमोहन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात होगी। उस दौरान दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि भारत और चीन अपने सम्बंधों की सकारात्मकता को बरकरार रखते हुए अपने अति महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सम्बंधों को और मजबूत कैसे बना सकते हैं। उम्मीद है कि अफ्रीकी धरती पर हो रहे इस पहले ब्रिक्स सम्मेलन में बुनियादी संरचना और विकास परियोजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से एक विकास बैंक शुरू किया जाएगा। इस बैंक की स्थापना का विचार पिछले साल भारत ने उस समय दिया था जब वह ब्रिक्स का अध्यक्ष बना था और चीन ने इस विचार का भरपूर समर्थन किया था । हालांकि अपने बयान में मनमोहन ने इस ब्रिक्स बैंक का कोई उल्लेख नहीं किया। ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों की कल डरबन में बैठक होगी जिसमें बैंक की स्थापना की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। अपने बयान में मनमोहन ने कहा कि डरबन शिखर सम्मेलन ब्रिक्स देशों को विविध विषयों पर सलाह और समन्वय का उपयोगी और सामयिक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक प्रगति को रफ्तार देने और बृहद आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के साथ साथ बुनियादी ढांचे और सतत विकास को बढ़ावा देने के तंत्र और उपायों पर विचार करेंगे। उन्होंने विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे ब्रिटन वुड्स संस्थानों से विकसित देशों को अधिक कोटा दिए जाने के संदर्भ में कहा कि भारत वैश्विक राजनीतिक एवं आर्थिक प्रशासन संस्थानों में सुधारों की गति को तेज करने की अपील करेगा। यह बहुत जरूरी है कि ब्रिक्स देश वैश्विक शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर एक साथ मिलकर गंभीरता से विचार करें। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि अफ्रीकी धरती पर यह पहला ब्रिक्स सम्मेलन होगा । उन्होंने कहा कि ब्रिक्स और अफ्रीका के बीच ‘विकास, एकीकरण एवं औद्योगीकरण के लिए भागीदारी’ डरबन शिखर सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण थीम होगी । अफ्रीका के साथ भारत के दीर्घकालीन और करीबी संबंधों तथा महाद्वीप के साथ बढती आर्थिक साझेदारी का हवाला देते हुए मनमोहन ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ब्रिक्स नेता आपस में उपयोगी वार्ता और अपने संबंधों पर पुनर्विचार करेंगे तथा इस बैठक में कई प्रतिष्ठित अफ्रीकी नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अफ्रीका में समावेशी विकास और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे समान हितों को आगे बढाने के लिए अडिग साझेदार के रूप में मजबूत एवं स्थाई प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता हूं।’ मनमोहन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक प्रभावी स्वर के रूप में उभरा है । वार्षिक शिखर सम्मेलनों और क्षेत्र विशिष्ट बैठकों के जरिए इसके सदस्यों के बीच उत्पन्न घनिष्ठ समन्वय के चलते यह मंच अधिक प्रभावी तौर पर अपने हितों को रखने में सफल हुआ है । ब्रिक्स के सदस्य देश क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए एक विशष्ट तंत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और खासकर विकासशील देशों के हितों के मामले में। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत को पिछले साल मार्च में नयी दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में स्वीकार किए गए महत्वाकांक्षी एजेंडे को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने में अपने सहयोगियों का भरपूर समर्थन मिला। मनमोहन ने कहा, ‘डरबन शिखर सम्मेलन उन पहलों पर हमें आगे प्रगति करने का मौका प्रदान करता है जिन्हें हमने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को गहरा करने और हमारी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए दिल्ली में शुरू किया था । मुझे डरबन में हमारे लक्ष्यों को आगे बढाने के लिए नए विचारों पर चर्चा की उम्मीद है।’ प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे । पुतिन के साथ मुलाकात में पिछले साल दिसंबर में सफल बैठक के बाद भारत-रूस संबंधों की प्रगति पर चर्चा होगी । मनमोहन ने कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा तथा ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ से भी मुलाकात की उम्मीद करता हूं।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:39 AM
जुहू रेव पार्टी मामले में आरोपी को मिली आरोप-पत्र की प्रति

मुंबई। मादक पदार्थ रोधी कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही अदालत ने आईपीएल क्रिकेटर राहुल शर्मा और अदाकार दंपति अपूर्वा अग्निहोत्री, शिल्पा अग्निहोत्री सहित ‘रेव पार्टी’ मामले के आरोपियों को आरोप पत्र की प्रति उपलब्ध कराई। मुंबई पुलिस ने छह मार्च को इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था । दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेटर वायन पार्नेल को आरोप पत्र में वांछित बताया गया था। उपनगर के एक होटल में छापे के बाद शर्मा और अदाकार दंपती को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पिछले साल मई में उपनगर जुहू के एक होटल में एक पार्टी पर छापा मारा था जहां कथित तौर पर मादक पदार्थों का सेवन किया गया और 86 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 86 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया जबकि 35 आरोपियों को वांछित बताया गया। वांछितों में से ज्यादातर विदेशी हैं जो मेडिकल जांच के बाद देश छोड़कर चले गए।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:51 AM
सेक्स रैकेट का भंडाफोड, पांच गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन शहर की पॉश कालोनी मे संचालित किए जा रहे सेक्स रेकेट का भंडाफोड कर पुलिस ने दो महिलाओ सहित चार आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर महिला पुलिस ने रविवार को शहर की पॉश कॉलोनी महानंदा नगर अनैतिक देह व्यापार के मामले मे सतीश नामक एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था मे गिरफतार किया। साथ यहां से पुलिस ने सेक्स रेकेट का संचालन कर रहे राधेश्याम किशन पप्पूबाई और गुडीबाई को भी गिरफतार किया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:51 AM
अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सजा

भिंड। भिंड जिले की एक विशेष अदालत ने नाबालिग लडकी के अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी को दोषी पाए जाने पर सात वर्ष का कारावास और पांच हजार रूपए अर्थदंड सुनाया है। विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने कल अपने फैसले मे सोनेलाल नाम के बाइस वर्षीय युवक को यह सजा सुनायी। उसने मोहल्ले मे रहने वाली सत्रह वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया था। वह उसे बहला.पुंसलाकर ले गया था। विशेष लोक अभियोजक ज्ञानेद्र सिंह कुशवाह के अनुसार सोनेलाल ने पिछले वर्ष मार्च माह मे इस घटना को अंजाम दिया था। भिंड देहात थाने ने इस मामले मे कार्रवाई करके आरोपपत्र अदालत मे पेश किया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:51 AM
ओडिशा में नाबालिग से बलात्कार

भद्रक (ओडिशा)। भद्रक जिले के भंदरीपोखरी में बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) के कार्यालय में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने आज बताया कि सीडीपीओ कार्यालय में सुरक्षाकर्मी सत्यभान जेना और उसके मित्र प्रशांत बेहरा के तौर पर पहचान किये गये दो व्यक्तियों को कल 15 वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सरकारी कर्मचारी की बेटी पीड़िता सीडीपीओ कार्यालय के नजदीक स्थित अपने पिता के सरकारी आवास में रहती थी। यह घटना उस समय हुयी जब लड़की सत्यभान के आग्रह पर एक बोतल पानी लेकर वहां गयी। सत्यभान कार्यालय में अपने मित्र के साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद लड़की और उसके माता-पिता ने भंदरीपोखरी थाना में एक मामला दर्ज करवाया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:52 AM
छेड़छाड़ के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुजफ्फरनगर। दलित समुदाय की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जिले के मिरानपुर शहर में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कांस्टेबल सरफराज को गिरफ्तार किया गया । स्थानीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सरफराज की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंपा जिसके खिलाफ एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:53 AM
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में पॉलीटेक्नीक छात्र गिरफ्तार

इरोड (तमिलनाडु)। शहर के पेरिया अग्रहाराम इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक 19 वर्षीय पॉलीटेक्नीक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि छठी कक्षा में पढने वाली पीड़िता अपनी दादी के साथ रह रही थी। कल वह अपने किसी रिश्तेदार के घर एक समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। उसका पड़ोसी (आरोपी छात्र) वहां से उसे बाइक पर बैठाकर कोल्डड्रिंक और बिस्कुट दिलाने के बहाने पास किसी निर्जन स्थान पर ले गया। वहां उसने उस लड़की के साथ बलात्कार किया। लड़की ने किसी तरह वापस आकर अपने रिश्तेदारों को पूरी बात बताई। रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। लड़के को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:53 AM
सात साल की बच्ची से बलात्कार

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सात साल की एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मगरवारा पुलिस चौकी क्षेत्र के मसवासी गांव में एक किशोर ने कल शाम पड़ोस में रहने वाली सात साल की एक बच्ची को टाफी देने के बहाने से बुलाकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि जब यह मासूम घर पहुंची तो उसने परिजन को आपबीती सुनाई। इसके बाद आरोपी किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार बच्ची की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:54 AM
नाबालिग दलित लड़की से बलात्कार

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कोहरा गांव में 15 साल की एक दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने यहां बताया कि कोहरा गांव में एक युवक पास में रहने वाली 15 साल की दलित लड़की के घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:54 AM
लड़कियों को भद्दे इशारे करने के आरोप में एसआरपीएफ जवान गिरफ्तार

नासिक। धूले जिले के एक छात्रावास में रहने वाली लड़कियों को भद्दे इशारे करने के आरोप में एक एसआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है। राज्य रिजर्व पुलिस बल के 29 वर्षीय जवान भूषण फूलपागारे ने कल धूले शहर के देवपुर इलाके में स्थित सरकारी आदिवासी छात्रावास में रहने वाली लड़कियों को कुछ भद्दे इशारे किए थे। लड़कियों ने इसकी सूचना छात्रावास निरीक्षक को दे दी। इसके बाद छात्रावास निरीक्षक और लड़कियों ने जवान को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की। आरोपी जवान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:59 AM
लापता भारतीय-अमेरिकी छात्र के तलाशी अभियान में एफबीआई भी शामिल

वाशिंगटन। अमेरिका में 16 मार्च से लापता ब्राउन विश्वविद्यालय के भारतीय-अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी के तलाशी अभियान में एफबीआई भी शामिल हो गया है। रोड द्वीप की प्रांतीय पुलिस ने 22 वर्षीय त्रिपाठी को ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया है। त्रिपाठी के दोस्तों ने शहर भर में उसके पोस्टर लगाने के अलावा उसे ढूंढने के लिए फेसबुक पेज भी लॉन्च किया है। जांचकर्ता खुफिया पुलिस के प्रमुख मार्क साको ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। त्रिपाठी का फोन, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र और अन्य निजी वस्तुएं उसके कमरे में ही मिलीं। एफबीआई ने बताया कि वह लापता छात्र को ढूंढने में स्थानीय पुलिस की मदद कर रही है लेकिन उसने जांच के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। त्रिपाठी के परिजनों और उसके दोस्तों द्वारा बनाए फेसबुक पेज पर लिखा है कि त्रिपाठी शनिवार सुबह छह बजे से अपने एंगल स्ट्रीट आवास से लापता है, उसका वजन 130 पाउंड है, उसकी आंखें भूरी और सिर पर छोटे भूरे बाल हैं। त्रिपाठी के परिजनों ने कहा कि सुनील ने पिछले साल ब्राउन से छुट्टी ली थी। वह तभी से अवसाद से जूझ रहा था। उसके कमरे से एक पत्र मिला है जो कि आत्महत्या के इरादे की ओर संकेत करता है। इस पत्र के कारण परिवार बहुत चिंतित है। सुनील दयालु, सज्जन और शर्मीला युवक है। हम बस यही चाहते हैं कि वह सुरक्षित और सही सलामत वापस आ जाए। त्रिपाठी की बहन संगीता ने कहा कि उनके भाई की उस सप्ताहांत कोई विशेष योजना नहीं थी और किसी से संपर्क किए बिना उनका गायब हो जाना पूरी तरह से अजीबोगरीब है। संगीता (30) ने कहा कि जब उन्होंने कोई कॉल का जवाब नहीं दिया तो हमारी चिंता बढ़ गई। बीते सप्ताह अधिकारियों ने अस्पतालों, स्टोर, पार्क और दूसरे सार्वजनिक स्थानों की तलाशी ली, लेकिन कहीं से कोई संकेत नहीं मिला। अब तलाशी अभियान का दायरा बोस्टन, कनेक्टीकट, न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया तक बढ़ा दिया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:00 AM
हिंदुओं के खिलाफ घृणा अपराध पर नजर रखे एफबीआई : सांसद

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से कहा है कि वह देश में हिंदुओं, सिखों और अरब मूल के लोगों के खिलाफ घृणा अपराधों पर नजर रखे। कैलीफोर्निया से डेमोक्रे टिक कांग्रेस सदस्य जॉन गैरामेंडी उन 100 से अधिक सांसदों के समूह में शामिल हो गए जिन्होंने घृणा अपराध को लेकर एफबीआई को पत्र लिखा है। गैरामेंडी ने कहा कि सिख, हिंदू, मुस्लिम और अरब अमेरिकी इस बोध के साथ रहते हैं कि कोई भी घृणा अपराध करने वाला व्यक्ति उनके जीवन पर विराम लगा सकता है। एफबीआई को इन घृणा अपराधों पर नजर रखने की जरूरत है ताकि हमें इसके खतरे के बारे में सही तस्वीर मिल सके। अमेरिका के कई सांसदों ने बीते सप्ताह एफबीआई सलाहकार बोर्ड को पत्र भेजकर सिख, हिंदू और अरब अमेरिकी लोगों के खिलाफ होने वाले घृणा अपराधों पर नजर रखने और इनकी संख्या के बारे में पता करने के कदम की शुरुआत के प्रति समर्थन जताया था। मौजूदा समय में एफबीआई की ‘हेट क्राइम इंसीडेंट रिपोर्ट फार्म’ (1-699) में इन समुदायों के लिए श्रेणी नहीं बनाई गई है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:00 AM
खोसो ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ ली

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए मीर हजार खान खोसो ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज एक समारोह में खोसो को शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और यूसुफ रजा गिलानी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शीर्ष सैन्य अधिकारी, नौकरशाह और राजनयिक मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर 84 साल के सेवानिवृत न्यायाधीश खोसा मंच पर जरदारी और अशरफ के बगल में बैठे थे। चुनाव आयोग ने आगामी 11 मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए खोसो को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना है। प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष तथा द्विदलीय संसदीय समिति की ओर से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त नहीं कर पाने के बाद बीते शुक्रवार को मामले को चुनाव आयोग के पास भेजा गया था। दो दिनों की चर्चा के बाद कल मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन जी इब्राहिम ने खोसो को कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुने जाने का ऐलान किया। मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन सहित पाकिस्तान की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने खोसो के चयन का स्वागत किया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:01 AM
भारतीय-अमेरिकियों ने किया इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल आर्डर का स्वागत

वाशिंगटन। विदेश खासकर अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने भारत में ‘इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल आर्डर’ शुरू किए जाने का स्वागत किया है जिसके जरिए वे सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत भारत सरकार और अन्य राज्य सरकारों से सूचना प्राप्त कर सकेंगे। अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने कहा कि गत सप्ताह डाक विभाग की ओर से भारतीय पोस्टल आर्डर को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप (ईआईपीओ) में शुरू किए जाने से आरटीआई अब विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए सुलभ हो गया है। भारत के विकास के लिए गठित लाभ निरपेक्ष संघ (एड) के एक स्वयंसेवक विशाल कुडचादकर ने लॉस एंजिलिस में कहा कि ईआईपीओ के जरिए अब मैं भारतीय प्रशासन के बारे में कोई भी सूचना सीधे सरकार से प्राप्त कर सकता हूं। हमने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पिछले सात वर्षों में हर संभव कोशिश की। अब देश में हमारी भागीदारी थोड़ी सरल हो गई है। एड के एक और स्वयंसेवक अरु ण गोपालन ने कहा कि सूचना के अधिकार के लिए हमने सात वर्ष पहले मुहिम शुरू की थी। यह काफी मुश्किल यात्रा रही और इस दौरान हमें हमारी ओर से आरटीआई दायर करने के लिए भारत में रह रहे अपने दोस्तों पर निर्भर रहना पड़ता था। गोपालन ने कहा कि अनुपलब्धता का अर्थ है मौका नहीं मिलना। लेकिन अब ईआईपीओ शुरू हो जाने से ऐसा नहीं होगा। यदि पीआईओ की ईमेल आईडी की सूची भी पोर्टल पर उपलब्ध हो और सूचना का आदान प्रदान पूरी तरह से डिजिटल हो जाए तो आदर्श स्थिति होगी लेकिन फिलहाल हम इसी से खुश हैं। बालाजी जानकीरमन अय्यर ने कहा कि ईआईपीओ शुरू हो जाने से सूचना का अधिकार विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों के लिए सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले तक मुझे इस बात का दु:ख होता था कि आरटीआई कानून के लागू होने के बाद भी मेरे जैसे एनआरआई इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। हमें द्वितीय श्रेणी के नागरिक जैसा एहसास होता था क्योंकि हमारे पास आरटीआई दायर करने की फीस जमा कराने के लिए पर्याप्त सुविधा की कमी थी। उन्होंने कहा कि भारत और विदेश में आरटीआई कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और सरकारी अधिकारियों के समर्थन से ईआईपीओ शुरू हो जाने से अब विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक भी भारत में रहने वाले नागरिकों की तरह आरटीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:02 AM
तलाक के बाद पूर्व पत्नी के बलात्कार के आरोपी को अदालत ने किया आरोपमुक्त

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने तलाक के बाद भी अपनी पूर्व पत्नी को बंधक बनाकर रखने और उसका बार बार बलात्कार करने के आरोपी को यह कहते हुए आरोपमुक्त करार दे दिया है कि महिला का बयान विश्वसनीय और भरोसमंद नहीं हैं। एक महिला ने दिल्ली निवासी रूपेश कुमार पर आरोप लगाया था कि उसने ‘धोखाधड़ी’ करके उससे तलाक लिया और उसे अपने घर में बंधक बनाकर बार बार उसका बलात्कार किया, जिसके बाद रूपेश को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन विशेष त्वरित अदालत ने रुपेश को आरोपमुक्त कर दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी. आर. नवल ने कहा, ‘अभियोजन रुपेश कुमार के खिलाफ अपने मामले को साबित करने में नाकाम रहा।’ पुलिस ने बताया कि महिला और रूपेश की फरवरी 2004 में शादी हुई थी और करीब एक वर्ष बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन छह दिन बाद ही नवजात की मृत्यु हो गई। महिला ने आरोप लगाया था कि बच्ची की मौत के बाद उसके ससुराल पक्ष का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और रूपेश ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तथा ‘धोखाधड़ी करके’ उससे तलाक ले लिया। महिला ने आरोप लगाया कि तलाक के बावजूद रूपेश ने उसे अपने घर में रखा और उसका बलात्कार किया। उसने महिला को धमकी भी दी कि यदि उसने तलाक की बात किसी को बताई, तो वह उसकी और उसके भाई की हत्या कर देगा। जून 2007 में महिला गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अपने माता-पिता के घर गई और उन्हें सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई और रूपेश को गिरफ्तार किया गया। सुनवाई के दौरान रूपेश ने स्वीकार किया कि उसने महिला से फरवरी 2004 में विवाह किया था और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के छह दिन बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी। रूपेश ने अदालत से कहा कि महिला उससे पांच लाख रुपए ऐंठना चाहती थी, इसीलिए उसने झूठा मामला दर्ज कराया।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:02 AM
नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज

फरीदाबाद। फरीदाबाद में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नंगला मोठूका निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी 15 वर्षीय लड़की अचानक गायब हो गई। उसने बताया कि उसकी लड़की छांयसा के ट्यूबवेल पर काम करने जाती थी, जहां पर रामस्वरूप नामक मजदूर भी काम करता था। उसे शक है कि रामस्वरूप उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:03 AM
इंडोनेशिया में भूस्खलन से छह लोगों की मौत, 18 लापता

जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा कि पश्चिमी बांदुंग जिले में तड़के भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के कारण मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई और 18 लोग अब भी दबे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण नौ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इंडोनेशिया में भारी वर्षा के कारण बाढ़ और भूस्खलन आम बात है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:04 AM
त्रिनिदाद और टोबैगो में भूकंप का हल्का झटका

पोर्ट आफ स्पेन । त्रिनिदाद और टोबैगो में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया जिसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार कल सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। यह टोबैगो द्वीप के रॉक्सबोरो नगर के 81 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 46 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था । यह कैरीबियाई देश बारबाडोस में भी महसूस किया गया। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए । कुछ लोगों ने इस बारे में पुलिस को फोन किया ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:04 AM
श्रीलंकाई सेना में शामिल हुर्इं 95 तमिल महिला सैनिक

कोलंबो। श्रीलंका में 95 तमिल महिला सैनिकों को औपचारिक रूप सेना में शामिल किया गया है। लिट्टे का गढ़ रहे किलिनोच्ची में सुरक्षा बल मुख्यालय में इन महिला सैनिकों की दीक्षांत परेड आयोजित की गई। यहां 2009 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में तमिल महिलाएं सेना का हिस्सा बनी हैं। बीते 21 मार्च को आयोजित दीक्षांत परेड के अवसर पर सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर आर रत्नासिंघम ने कहा कि इन महिला सैन्यकर्मियों को शामिल किया गया है ताकि तमिल समुदाय और सेना के बीच सद्भाव और सहयोग स्थापित किया जा सके।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:06 AM
95 लोगों से भरी नाव पलटी, दो मरे

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में शरण की चाह में आए 95 लोगों से भरी एक नाव के यहां क्रिसमस द्वीप के निकट पलट जाने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए हैं। अखबार 'द आस्ट्रेलियन' ने आंतरिक मामलों के मंत्री जैसन क्लेर का हवाला देते हुए लिखा है कि आस्ट्रेलियाई तटरक्षक इस हादसे के शिकार लोगों को क्रिसमस द्वीप पर ले गए हैं। मंत्री ने बताया कि शुरु आती रिपोर्टों के मुताबिक 95 लोगों को पानी से निकाला गया है, इनमें दो मृतक और गंभीर रूप से घायल हुए दो लोग भी शामिल हैं। हताहतों की तलाश के लिए नौकाएं और विमान इलाके की छानबीन में लगे हुए हैं। अखबार के मुताबिक, इस हादसे के शिकार लोगों की नागरिकता का अभी पता नहीं चल पाया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:25 AM
पाकिस्तानी सेना ने मुशर्रफ के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने चार साल के स्व निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की है। तालिबान ने मुशर्रफ को जान से मारने की धमकी दी है। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार सैन्य मुख्यालय ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर मुशर्रफ के लिए सुरक्षा की मांग की है। अखबार ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा इस आग्रह को गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। गृह मंत्रालय पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने कहा है कि मुशर्रफ की वापसी के बाद उनको निशाना बनाने के लिए उसने आत्मघाती हमलावरों का एक दस्ता तैयार किया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सेना खुद या मुशर्रफ के आग्रह पर उनके लिए सुरक्षा की मांग की है। मुशर्रफ की पार्टी आॅल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की प्रवक्ता आसिया इसहाक ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख सेना से सुरक्षा पाने के हकदार होते हैं। आसिया ने दावा किया कि सुरक्षा की मांग की पहल सेना ने खुद अपनी ओर से की है और इसके लिए मुशर्रफ ने कोई आग्रह नहीं किया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:26 AM
कुछ लोगों ने की विधवाओं की होली की आलोचना

मथुरा। परंपरा को तोड़ते हुए चार दिन के होली समारोह में शामिल होकर गुलाल और फूलों से होली खेलने वाली वृंदावन की विधवाओं की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं । दान घाटी मंदिर के पुजारी मथुरा प्रसाद कौशिक ने कहा, ‘यह हमारी पुरातन संस्कृति का उल्लंघन है।’ रामलीला के अनुभवी कलाकार शंकर लाल चतुर्वेदी ने समारोह की अलोचना करते हुए कहा, ‘यह बेहतर होता यदि उन्होंने (विधवाओं ने) ठाकुरजी (भगवान श्रीकृष्ण) को रंग और गुलाल अर्पित किया होता । जिस तरह उन्होंने एक-दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाया, वह ठीक नहीं है।’ इससे पहले आश्रमों में रहने वाली विधवाएं सिर्फ ठाकुरजी के साथ होली खेलती थीं। वृंदावन के आश्रमों में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से आयोजित होली समारोह में करीब 800 विधवाओं ने हिस्सा लिया था। सुलभ के संस्थापक बिन्देश्वर पाठक ने कहा, ‘वृंदावन होली इन विधवाओं को पुरातनपंथी परंपरा की जंजीर से मुक्त कराने की कोशिश है। विधवाएं सिर्फ होली ही नहीं खेलेंगी वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी।’ वृंदावन में होली के अवसर पर आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने कहा, ‘होली समारोह स्थलों, विशेष तौर पर मंदिरों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:28 AM
म्यांमार के कचिन विद्रोहियों को साजिश के तहत शरण दे रहा है चीन

नई दिल्ली। म्यांमार सेना ने जमीनी और हवाई हमलो के जरिए से कचिन विद्रोहियों के 50 साल से कब्जे वाले क्षेत्र को नियंत्रण में तो ले लिया है लेकिन गोलियों की दहशत से कचिन समुदाय के एक लाख से अधिक लोग शरणार्थी शिविरों में नारकीय जीवन जीने को विवश है और अब साम्राज्यावादी नीति के तहत चीन उन्हे अपनी सीमा मे आने का निमंत्रण देकर ललचा रहा है। बौद्ध बहुल म्यांमार में ईसाई समुदाय कचिन का कहना है कि उन पर म्यांमार में हमेशा अत्याचार हुए है। इसलिए उन्होंने अपने अलग देश की मांग की और हथियारों से लैस अपनी अलग कचिन इंडिपिंडेस आर्मी (केआईए) का गठन किया। इस सशस्त्र सेना ने पांच दशक पहले लैजा और आसपास के बडे क्षेत्र को कब्जे मे ले लिया था। इस क्षेत्र पर कचिन का कब्जा था और उसे अपने तरीके से काम करने की आजादी थी। म्यांमार सरकार के सात वर्षर्ं से उनका संघर्ष विराम चल रहा था। कचिन समुदाय के इन सशस्त्र जवानो की नींद 2011 में राष्ट्रपति येन सेन के सत्ता में आने के बाद उड गई। राष्ट्रपति ने म्यांमार मे 50 साल के सैन्य शासन को समाप्त करके देश में सामाजिक, आर्थिक और राजनीति सुधार की पहल शुरु की तो कचिन समुदाय को भी इस प्रक्रिया में जोडने का प्रयास किया। हालांकि के आई ए से उनके संबंध 2010 मे ही खराब हो गए थे, जब 20 साल में पहली बार देश में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव कराए गए और के आई ए ने इस प्रक्रिया मे हिस्सा लेने से इन्कार कर दिया। दोनो पक्षो के बीच तनाव बढने की यह मुख्य वजह थी। म्यांमार मे राजनीतिक और आर्थिक सुधारो के संकल्प के साथ जब पहली निर्वाचित सरकार बनी तो उसके सामने देश मे सभी समुदायो को विकास मार्ग पर एक साथ ले चलने की बडी चुनौती थी। राष्ट्रपति येन ने इस चुनौती को शांति के जरिए साधना चाहा लेकिन राजनीतिक सुधार की प्रक्रिया से दूर रहकर केआईए ने उन्हें पहला और बडा झटका दिया। उन्होने राजनीतिक स्तर पर कचिन से संबंध बनाने के प्रयास भी किया लेकिन विद्रोही अपनी जिद पर अडे रहे और उन्होने पुराने रास्ते को नहीं छोडा।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:30 AM
विदेश नीति पर राज्यों का दबाव संघवाद में मददगार नहीं : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। श्रीलंका मामले को लेकर केन्द्र पर दबाव बनाने के तमिल पार्टियों के प्रयासों की पृष्ठभूमि में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि राज्यों से आने वाला ऐसा दबाव जो केन्द्र सरकार की विदेश नीति के कुशल संचालन में बाधक हो, ‘संघीय विचार’ में मददगार नहीं है। इससे कभी कभी विदेश नीति में भटकाव आ जाता है। अंसारी ने रेखांकित किया कि विभिन्न प्रकार के खतरों से निपटने के लिए कूटनीति सबसे कुशल ताकत है। उन्होंने समस्याओं के शांतिपूर्ण और स्वीकार्य समाधान हासिल करने के लिए तमाम संसाधनों को एक स्थान पर लाने की हिमायत की। उपराष्ट्रपति ने ‘पूर्व विचार और नैतिक अनिवार्यता’ पर पहले जी पार्थसारथी स्मृति व्याख्यान में कहा, ‘भटकाव के लिए राज्यों से आने वाले दबाव की बड़ी भूमिका है। इनमें से कुछ बाधक होते हैं अथवा दूसरे देशों के साथ रिश्ते निभाने की केन्द्र की क्षमता को प्रभावित करते हैं।’ हालांकि उपराष्ट्रपति ने इस संबंध में कोई विशिष्ट उल्लेख नहीं किया, लेकिन उनकी यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में आई है, जब तमिल दल श्रीलंका के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर भारी दबाव बना रहे हैं। इसी मुद्दे पर द्रमुक ने पिछले सप्ताह केन्द्र सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। पार्टी का कहना है कि केन्द्र जातीय तमिलों के मुद्दे पर श्रीलंका के खिलाफ कठोर रूख नहीं अपना रहा। पार्टी चाहती थी कि भारत संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद में पिछले सप्ताह मजबूत प्रस्ताव का समर्थन करे। इस संबंध में उदाहरण देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘भारतीय राजनीति के एक संजीदा छात्र ने महसूस किया कि केन्द्र को उसके अधिकार क्षेत्र में काम करने की इजाजत न देने से संघीय विचार में मदद नहीं मिलती और आज भारतीय संघवाद उन लोकवादी अनिवार्यताओं के कारण गंभीर खतरे में है, जो राज्यों की तरफ से आ रही हैं और जिसने केन्द्र के अधिकार क्षेत्र में इस कदर अतिक्रमण किया है कि संसद और सांसद निस्तेज होकर रहे गए हैं।’ ‘खतरों’ की बात करते हुए अंसारी कहते हैं, ‘भूराजनीतिक और सामाजिक आर्थिक परिदृश्य में यह मानने का कारण है कि इनमें से कोई भी (खतरा) निकट भविष्य में दूर नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में जरूरत इस बात की है कि शांतिपूर्ण और स्वीकार्य समाधानों के लिए कूटनीति के दायरे में शासन के तमाम संसाधनों को एकत्र किया जाए। यह वह समय है जब बातचीत की कला और विज्ञान की भूमिका सामने आती है।’ बातचीत की जरूरत और इसके किफायतकुशा होने पर जोर देते हुए अंसारी ने कहा बातचीत, ‘सशस्त्र टकराव से सस्ती होती है और मध्यस्थता से कम अनिश्चित होती है।’ भारत की विदेश नीति का जिक्र करते हुए पूर्व राजनयिक रह चुके अंसारी ने कहा, ‘बातचीत की प्रक्रिया से आगे रजामंदी का सवाल है।’ उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह बहस चल रही है कि क्या भारत की विदेश नीति के संबंध में पहले जैसी आम राय अब भी बाकी है और क्या यह अब भी कुछ सिद्धांतों पर टिकी है, और क्या यह अब भी एक ‘खास विचारधारा’ की हिमायती है। अंसारी कहते हैं कि देश की विदेश नीति को करीब से देखने पर इसपर जवाहरलाल नेहरू की इन प्रारंभिक घोषणाओं का असर दिखाई देता है कि भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल करेगा जो इसके अपने राष्ट्रीय हितों के अनुकूल हो और शक्ति खंडों से अलग हो। नेहरू ने यह भी कहा था कि भारत उन सबके साथ सहयोग करेगा, जो इसके साथ सहयोग करेंगे और विश्व शांति के लिए काम करेगा।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:32 AM
दिल्ली सामूहिक बलात्कार
पुलिस ने आरोपी की जमानत का विरोध किया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत में 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले के चार में से एक आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यदि उसे छोड़ा गया तो वह फरार हो सकता है एवं साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। इससे पहले मामले की कार्यवाही में एक घंटे का विलंब हुआ क्योंकि सह आरोपी एवं मृत आरोपी रामसिंह के भाई मुकेश को सीने में दर्द होने के बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। बाद में वह फिर अदालत में पेश हुआ क्योंकि डाक्टरों ने उसे गैस्ट्रिक समस्या होने की बात कहते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी। विशेष लोक अभियोजक डी कृष्णन ने जमानत अनुरोध का विरोध करते हुए अदालत से कहा कि उसे अध्ययन करने के लिए जमानत नहीं दी जा सकती क्योंकि जेल में उसके पास पढने के लिए पर्याप्त समय है। वह फरार हो सकता है और मामले के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। कृष्णन ने कहा, ‘‘आरोपी :विनय: बीए का छात्र है और उसकी पढाई प्रभावित हो रही है। इस संदर्भ में यह कहना है कि विनय के पास न्यायिक हिरासत में पढने के लिए पर्याप्त समय है।’’ उन्होंने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना से कहा, ‘‘उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर, विनय की जमानत याचिका का कड़ाई से विरोध किया जाता है क्योंकि अभियोजन पक्ष के मुख्य गवाहों से अभी तक सवाल जवाब नहीं हुए हैं तथा यदि जमानत प्रदान की जाती है तो वह फरार हो सकता है और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।’’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:33 AM
टीटीई ने यात्री को चलती ट्रेन से फेंका

जबलपुर। बनारस-रामेश्वर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सामान्य टिकट पर यात्रा कर रहे एक यात्री को टिकट चेकिंग स्टाफ कर्मचारियों द्वारा चलती ट्रेन से फेंक दिये जाने का मामला सामने आया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जबलपुर के रानीताल धोबीघाट निवासी किशोर शर्मा (38) दिल्ली में एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। होली के अवसर पर अवकाश लेकर वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जबलपुर आ रहे थे। सुबह ट्रेन कटनी पहुंची तो वह जबलपुर आने के लिये जल्दी में बनारस रामेश्वरम एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में चढ गये। सूत्रों के अनुसार ट्रेन जब कटनी से आगे बढी तभी चार पांच टीटीई ने वहां चेकिंग की और जब किशोर के पास जनरल टिकट देखा तो उससे 350 रुपये जुर्माना देने को कहा। किशोर ने पुलिस को बताया कि जब वह पर्स निकालकर जुर्माना भर रहा था तभी एक टीटीई ने उसका पर्स छीन लिया। इस बात को लेकर उसका टीटीई से विवाद हो गया और टीटीई ने गालीगलौच करते हुए उसे चलती ट्रेन से बहार फेंक दिया जिससे उसका सिर फट गया, हाथ की उंगली टूट गयी और पैर में भी चोट आयी है। लोको यार्ड के समीप हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी के दो सिपाहियों ने किशोर को उठाया और दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:34 AM
दलित नाबालिग से अश्लील हरकत के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार

रायसेन (मप्र)। जिला मुख्यालय पर एक चिकित्सक द्वारा इलाज के लिये आई सात वर्षीय एक बालिका के साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोपड़ा मोहल्ला निवासी एक दलित मजदूर की पत्नी सुबह अपनी सात वर्षीया बच्ची को रायसेन के न्यू मार्केट स्थित डा. वीरेन्द्र जैन के क्लीनिक पर इलाज के लिए आई थी । डा. जैन ने बच्ची की मां को वहीं बाहर बैठा दिया और बच्ची को देखने के बहाने पीछे ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। घर पहुंचकर बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई तब उसने अपने पति को घर बुलाया और बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी दी। पति-पत्नी अपनी बच्ची को लेकर कोतवाली रायसेन पहुंचे लेकिन थाना प्रभारी वीरेन्द्र मिश्रा ने घटना को झूठा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें वहां से भगा दिया। जब उस गरीब दलित की चार घंटे तक सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित दलित परिवार ने उक्त बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को बताई । इसके बाद संघ, बजरंग दल और विहिप के लगभग दो सौ कार्यकर्ता एकत्रित होकर उन्हें लेकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर आरोपी डॉ. वीरेन्द्र जैन निवासी भोपाल के विरुद्ध धारा 354, 11, 12, बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार उक्त डा. की पहले भी दो...तीन बार इसी तरह छेड़छाड़ की घटनाओं में लिप्त होने के कारण पिटाई हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:37 AM
बिहार में अगलगी की घटनाओं में 650 से अधिक घर जलकर राख

पटना। बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय और पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में अगलगी की घटनाओं ने कहर बरपाया जिसमें अलग अलग घटनाओं में 650 से अधिक मकान जलकर राख हो गये और करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गयी। समस्तीपुर से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र में पतैली और शंकरपुर गांव में खेत में खर पतवार में लगी आग की लपटें आवासीय इलाके में फैलने से 250 कच्चे घर जलकर राख हो गये। जिलाधिकारी नवीनचंद्र झा ने बताया कि दमकल गाड़ियों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के प्रयास में दो दर्जन ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गये। स्थानीय अधिकारियों को पीड़ितों की सूची बनाकर नियमानुसार मदद देने को कहा गया है। बेगूसराय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खोदाबंदपुर, भगवानपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में दुर्घटनावश अगलगी की अलग अलग घटनाओं में 100 से अधिक कच्चे घर जलकर राख हो गये। तेज हवा के झोंके के कारण आग की लपटों ने कहर बरपाया जिससे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। बगहा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर और गांधीनगर गांव में 300 से अधिक घर जलकर राख हो गये। तेज हवा के कारण आग की लपटों ने अचानक घरों को चपेट में ले लिया। वहीं गर्मी और तेज हवा के कारण बगहा स्थित वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल में मदनपुर रेंज के पास 25 एकड जंगल में लगी आग से काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय वन अधिकारियों ने बताया कि काफी पेड पौधे जल गये हैं जिन्हें बुझाने का प्रयास जारी है। राज्य में मार्च के अंत और अप्रैल माह में तेज हवा और गर्मी के कारण अग्निकांड की कई घटनाएं प्रत्येक वर्ष दर्ज होती हैं।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:38 AM
एनसीपी 2014 के चुनाव में संप्रग का व्यापक गठबंधन चाहती है

नागपुर। राकांपा अगले आम चुनाव में संप्रग का अन्नाद्रमुक और बीजद जैसे दलों के साथ व्यापक गठबंधन चाहती है। पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डी पी त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एक दलीय प्रभुत्व वस्तुत: समाप्त हो गया है और गठबंधन बाध्यताएं भावी राजनीति का निर्धारण करेंगी। इसलिए अगर कांग्रेस नेतृत्व वाला संप्रग तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की अन्नाद्रमुक और ओडिशा के मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की बीजद जैसी पार्टियों को मिलाकर अपना नेटवर्क व्यापक बनाए, जो वह एक बड़ा धर्मनिरपेक्ष मोर्चा बनेगा।’ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह की राकांपा से तीसरे मोर्चे में शामिल होने की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर त्रिपाठी ने कहा कि राकांपा चाहती है कि अन्य दल एकत्र हों (संप्रग के झंडे तले)।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:39 AM
संजय के बारे में दिग्विजय के बयान से कांग्रेस ने खुद को किया अलग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में दोषी ठहराये गये अभिनेता संजय दत्त को माफी देने संबंधी दिग्विजय सिंह के बयान से आज वस्तुत: खुद को अलग करते हुए कहा कि ‘पार्टी ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती’ । पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘देश में कानून का राज है और कानून की नजरों में कोई छोटा बड़ा नहीं है । कोई भी राष्ट्रपति या राज्यपाल को दया चाचिका दे सकता है । पार्टी इस तरह के मामलों में कोई टिप्पणी नहीं करती है ।’ उच्चतम न्यायालय ने 2006 में संजय दत्त को दी गयी छह साल की जेल की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। संजय चूंकि 18 माह जेल में बिता चुके हैं, उन्हें अब साढे तीन साल जेल में और बिताने होंगे। दिग्विजय सिंह ने कल संजय की वकालत करते हुए कहा था, ‘संजय दत्त अपराधी नहीं हैं , वह आतंकवादी नहीं है । संजय दत्त ने युवावस्था में , उस वक्त के हालात में, सोचा कि जिस तरह सुनील दत्त सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और अल्पसंख्यकों का पक्ष ले रहे हैं, उसको देखते हुए शायद उन पर हमला हो सकता है ।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक बच्चे द्वारा कुछ करने की प्रतिक्रिया में अगर उन्होंने कोई गलती की तो मेरा मानना है कि उसकी सजा वह भुगत चुके हैं ।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:39 AM
पहलाज निहलानी ने संजय दत्त को माफी देने की मांग की

पटना। बालीवुड की ओर से एकजुटता प्रकट करने के अभियान में शामिल होते हुए प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक पहलाज निहलानी ने मुंबई में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से अभिनेता संजय दत्त को सुनाई गयी पांच वर्ष की जेल की सजा को आज माफ करने की मांग की। बालीवुड के कई कलाकारों ने संजय दत्त के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए माफी देने की मांग की है। पहलाज ने कहा, ‘एक बार की गयी गलती के कारण संजय और उनके परिवार ने काफी दंश झेला है। पहले भी जेल में सजा काटने के बाद उनके अच्छे व्यवहार और रिकार्ड को देखते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल को संजय दत्त को माफी देनी चाहिए।’ इससे पहले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भी संजय दत्त को माफी देने का समर्थन किया था। सिन्हा ने भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने जूनियर दत्त का माफी देने का समर्थन किया था। निहलानी ने कहा कि संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में उम्दा अभिनय से बालीवुड में अपने लिए एक जगह बनायी है। बालीवुड को उनकी काफी देन है। पहलाज निहलानी ने आंधी तूफान, इलजाम, गुनाहों का फैसला और पाप की दुनिया जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:40 AM
मुशर्रफ का नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में शामिल करें

इस्लामाबाद। कट्टरपंथी लाल मस्जिद के पूर्व इमाम ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नाम देश से बाहर जाने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल करने को कहा है । वर्ष 2007 में मुशर्रफ के आदेश से लाल मस्जिद के खिलाफ हुए सैन्य अभियान के दौरान वहां के इमाम रहे मौलाना अब्दुल अजीज ने अपने वकील तारिक असद के माध्यम से याचिका दायर की है । अजीज ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह मुशर्रफ को ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में शामिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे । देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध झेल रहे लोगों की यह सूची गृह मंत्रालय बनाता है । उन्होंने कहा कि लाल मस्जिद अभियान में मुशर्रफ ‘मुख्य संदिग्ध’ हैं और कई अन्य मामलों में भी वांछित हैं । अजीज ने अपनी याचिका में कहा है कि लाल मस्जिद में सैन्य अभियान के मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने मुशर्रफ को चार बार नोटिस जारी कर उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा है । उन्होंने कहा कि आयोग को मुशर्रफ का बयान रिकार्ड करना चाहिए । करीब चार वर्षों से स्वनिर्वासन में दुबई और ब्रिटेन में रह रहे मुशर्रफ कल ही कराची आए हैं । घर वापस आते ही मुशर्रफ ने कहा कि वह देश में 11 मई को होने वाले चुनाव में अपने राजनीतिक दल आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नेतृत्व करेंगे । हालांकि इस राह में मुशर्रफ के लिए कई कानूनी चुनौतियां हैं ।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 11:58 AM
युवराज से एवरेस्ट फतह करने के प्रयास के लिये प्रेरित हुई अरूणिमा

नई दिल्ली। अरूणिमा सिन्हा ने कहा कि क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह का प्रयास करने के लिये प्रेरित किया। अरूणिमा ने दो साल पहले चलती ट्रेन से फेंके जाने के बाद अपना बायां पैर गंवा दिया था। इस घटना से उनका वालीबाल कैरियर खत्म हो गया था। लेकिन उत्तर प्रदेश की इस 26 वर्षीय ने खेलों में अपनी दिलचस्पी को खत्म नहीं होने दिया और पर्वतारोहण को अपनाने का फैसला किया। अरूणिमा ने कहा, ‘मैंने चार महीने एम्स में बुरे सपने की तरह बिताये। मेरे काफी अधूरे सपने हैं, जिसमें एक एवरेस्ट की चोटी फतह करना है। उम्मीद है कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाउंगी।’ कृत्रिम पैर के सहारे अरूणिमा अपना यह सपना पूरा करना चाहती है । उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा युवराज सिंह से प्रेरणा मिलती है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:00 PM
केजरीवाल के अनशन का तीसरा दिन, नहीं जुटी अपेक्षित भीड़

नई दिल्ली। बिजली और पानी बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविन्द केजरीवाल का अनिश्चिकालीन अनशन कल तीसरे दिन में प्रवेश कर गया, हालांकि विरोध स्थल पर बड़ी संख्या में लोग नहीं जुटे। भीड़ नहीं जुटने का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वास्तविक कार्य लोगों तक पहुंचना है न कि विरोध स्थल पर भीड़ का एकत्र होना। केजरीवाल ने कहा कि उनकी तबियत ठीक है और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध स्थल पर भीड़ की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वयंसेवियों और आंदोलन के साथ सहमति जताने वाले लोगों का काम नगर के हर कोने में जाना और नागरिकों से बिजली एवं पानी के ‘बढे’ बिलों का विरोध करने के लिए आगे आने का आह्वान करना है। केजरीवाल ने कहा, ‘आप लोग इतने भयभीत क्यों हैं? आप क्यों नहीं एकजुट होते और बिजली कंपनियों के लोगों को खदेड़ देते हैं, जब वे आपका बिजली कनेक्शन काटने के लिए आते हैं।’ पार्टी ने एक बयान में कहा कि 1.12 लाख लोगों ने केजरीवाल के असहयोग आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। इसमें कहा गया है कि शीला दीक्षित को भेजे वाले 75,737 और विरोध पत्रों पर रविवार को हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही यह संख्या 1,12,478 हो गयी है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:01 PM
हेलीकॉप्टर सौदे में किसी ने तो धन लिया है : एंटनी

कोच्चि। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में ‘किसी ने तो धन लिया है’ और इसमें शामिल लोगों के साथ कोई दया नहीं दिखाई जाएगी। आरोप है कि एंग्लो..इतालवी कंपनी द्वारा वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए 3,600 करोड़ रुपये के सौदे में 362 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गयी। अगस्तावेस्टलैंड सौदे के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘संसद के प्रति मेरी प्रतिबद्धता कायम है। मुझे लगता है कि किसी ने धन लिया है। जांच महत्वपूर्ण चरण में है। हम किसी के साथ दया नहीं दिखाएंगे और कार्रवाई करेंगे , भले ही रिश्वत लेने वाला शख्स ताकतवर हो।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ और समय इंतजार कीजिए। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के सौदे के सिलसिले में रक्षा मंत्रालय और इटली से कुछ और अहम दस्तावेज हासिल किये हैं। धन के लेन-देन के ब्योरे वाले इन दस्तावेजों को प्रवर्तन निदेशालय के साथ साझा किया गया है। एजेंसी इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी, उनके तीन चचेरे भाइयों, यूरोपीय दलालों समेत 11 लोगों के खिलाफ पहले ही प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज कर चुकी है। सभी संदिग्धों ने आरोपों से इनकार किया है। सीबीआई अपनी पीई में इतालवी कंपनी के पक्ष में सौदा कराने में कुछ संदिग्धों की भूमिका की पड़ताल कर रही है। एजेंसी को संदेह है कि सौदे के लिए 362 करोड़ रुपये की रिश्वत का एक हिस्सा ट्यूनीशिया और मारीशस के रास्ते कथित तौर पर भारतीय नागरिकों को दिया गया। सीबीआई इस सौदे में आरोपियों द्वारा किये गये वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन, इटली, मारीशस और ट्यूनीशिया को न्यायिक अनुरोध भेज सकती है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:03 PM
आई लीग स्टेडियम बना ‘सांपों का घर’

कोलकाता। मोहन बागान को कल यहां कल्याणी स्टेडियम में पालियान एरोज के खिलाफ हुए आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के मैच के दिन कुछ अलग तरह के ‘समर्थक’ - करीब दर्जन भर जहरीले सांप देखने को मिले। मोहन बागान ने इस मैच में 3.2 से जीत दर्ज की, जिसके बाद मैदान के अंदर सांप दिखायी दिये। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने किसी संभावित अप्रिय घटना से पहले इन्हें हटा दिया। बढती गर्मी के कारण करीब 10 से 15 सांप अपने बिल से बाहर निकल आये और वे ड्रेसिंग रूम की सीढियों और मैदान में आराम से घूम रहे थे, बाद में अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा। मोहन बागान के मिडफील्डर डेनसन देवदास ने कहा, ‘हमें कल इसके बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन मैंने खबर में देखा। यह डरावना लगता है। भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित रहे।’ आई लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा, ‘हमने अधिकारियों को उचित सुरक्षा कदम उठाने का निर्देश दिया है।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:04 PM
महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार
उच्च न्यायालय ने आर आर पाटिल को नोटिस जारी किया

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गढचिरौली में एक महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की मीडिया रिपोर्ट पर ‘स्वत: संज्ञान’ लेते हुये बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार और राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल को नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और न्यायमूर्ति अनूप मोहता ने पुलिस महानिदेशक, गढचिरौली जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी और जिले के उप पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया उन्होंने कहा, ‘गढचिरौली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मुद्दे पर हम स्वत: संज्ञान ले रहे हैं ।’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:06 PM
निजी अस्पताल में पेसमेकर लगवाने का चौटाला का अनुरोध खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद हरियाणा के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के इस अनुरोध को आज खारिज कर दिया कि सरकारी अस्पताल की बजाय एक निजी अस्पताल में उन्हें पेसमेकर लगाया जाये। इनेलो नेता पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चल रहा है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश मनु राय सेठी ने चौटाला के अनुरोध को खारिज करते हुए 78 वर्षीय इनेलो नेता का मामला राजधानी के राममनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि उनके उपचार के लिए जरूरी सभी आधारभूत सुविधाएं अस्पताल में मौजूद हैं। चौटाला भ्रष्टाचार के मामले में जेल में सजा भुगत रहे हैं। चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा हुई है। सजा सुनाये जाने के बाद से ही चौटाला खराब स्वास्थ्य की शिकायत कर रहे हैं। इनेलो प्रमुख के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को उनके खर्चे पर निजी हृदय संस्थान में पेसमेकर लगावने की अनुमति दी जाये क्योंकि वह विभिन्न रोगों से पीड़ित है। उन्हें विभिन्न उपचार सुविधाओं वाले अस्पताल की जरूरत है तथा सरकारी अस्पतालों में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं। इस पर अदालत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स), राममनोहर लोहिया अस्पातल एवं गोविन्द वल्लभ पंत अस्पताल से चौटाला को मुहैया कराये जाने वाले संभावित उपचार और आधारभूत सुविधाओं के बारे में आज ही रिपोर्ट तलब की। जी बी पंत अस्पताल ने जहां कहा कि वह केवल आम उपचार मुहैया करा सकता है वहीं आरएमएल एवं एम्स ने कहा कि उनके पास विभिन्न हृदय रोग के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। चौटाला को उनके रोगों के लिए समुचित उपचार मिलने की उनके वकील की बात से सहमति जताते हुए अदालत ने कहा, ‘आरएमएल की रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट है कि आवेदक (चौटाला) के उपचार के लिए जरूरी सभी आधारभूत सुविधाएं वहां मौजूद हैं।’ अदालत ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह उपचार के लिए चौटाला को आरएमएल भेजे और यदि जरूरत हो तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि उनके आवागमन के लिए एम्बुलेंस की पर्याप्त सुविधा मुहैया करायी जाये। अस्पताल में रहने के दौरान चौटाला को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। अदालत ने कहा कि चिकित्सा अधीक्षक से विचार विमर्श कर अस्पताल में चौटाला के साथ परिवार का एक सदस्य भी रह सकता है। इससे पूर्व चौटाला के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें 1999-2000 के अध्यापक भर्ती घोटाले में दोषी ठहराये जाने के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया था। दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से उन्हें जी बी पंत अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान उनसे पेसमेकर लगवाने के बारे में विचार करने को कहा गया। अदालत चौटाला के खिलाफ 2010 में सीबीआई द्वारा दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रही है। यह मामला हरियाणा कांगे्रस के नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर दर्ज किया गया। सुरजेवाला ने उन पर 6.09 करोड़ रूपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया जो 1993 से 2006 के बीच उनकी वैध आय से कहीं अधिक है। उनके पुत्रों अजय एवं अभय चौटाला के खिलाफ भी ऐसे दो अन्य मामले हैं। चौटाल और उनके पुत्र अजय को दिल्ली की एक अदालत ने 22 जनवरी को 10 साल के जेल की सजा सुनायी थी। यह सजा हरियाणा में वर्ष 2000 में 3206 कनिष्ठ प्राथमिक प्रशिक्षित (जेबीटी) अध्यापकों की गैरकानूनी भर्ती मामले में सुनायी गयी।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 12:08 PM
गोदरेज ने आमिर खान को बनाया ब्रांड एम्बेस्डर

मुंबई। गोदरेज समूह ने बालीवुड अभिनेता आमिर खान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। साथ ही विविध कारोबार से जुड़ा समूह ने समन्वित उत्पाद विपणन मुहिम शुरू की है। गोदरेज समूह की कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य ब्रांड अधिकारी तान्या दुबाश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने समन्वित प्रचार अभियान शुरू किया है जिसमें समूह के ब्रांडों को ग्राहकों से जोड़ने पर ध्यान दिया गया है। प्रचार अभियान में गोदरेज प्रोपर्टीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज इंटेरियो, गोदरेज एप्लायंस तथा गोदरेज सिक्योरिटी सोल्यूशंस के उत्पादों की विशेषताओं को बताया जाएगा। तान्या के अनुसार हमें उम्मीद है कि आमिर को समूह का ब्रांड एम्बेस्डर बनाये जाने तथा नई मुहिम से हम अपने उत्पादों को ग्राहकों से जोड़ पाएंगे।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:50 PM
भारतीय सैलून उद्योग 2015 तक होगा 3.5 अरब डालर का: रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारतीय सैलून उद्योग का कारोबार अगले तीन साल में 3.5 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है। सैलून कांग्रेस 2013 के दौरान भारतीय सैलून पर जारी रिपोर्ट के अनुसार घरेलू सैलून उद्योग 2 अरब डालर का है और 2015 तक इसके 3.5 अरब डालर का पहुंच जाने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल भारत में 25 प्रतिशत संगठित सैलून बाजार है और 2015 तक यह हिस्सेदारी बढकर 30 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। इसमें कहा गया है, ‘‘भारतीय सैलून फ्रेंचाइजी बाजार में 5,000 सैलून है। वर्ष 2015 तक कुल संगठित उद्योग में फ्रेंचाइजी सैलून की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत होगी।’’ रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने 61 प्रतिशत पुरूष और 54 प्रतिशत महिलाएं हर महीने सैलून जाती हैं।