PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 [106] 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:51 PM
उच्च न्यायालय ने शीघ्र सुनवाई की अच्युतानंदन की मांग खारिज की

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने आईसक्रीम पार्लर कांड की सीबीआई जांच के लिये मार्क्सवादी नेता वी एस अच्युतानंदन याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध कल ठुकरा दिया। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 23 मई के लिये स्थगित कर दी है। मुख्य न्यायाधीश मंजूला चेल्लूर और न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने अच्युतानंदन का अनुरोध अस्वीकार कर दिया। इसी बीच अच्युतानंदन ने इस मामले में 25 अतिरिक्त दस्तावेज पेश किए और दावा किया कि वे यह दर्शाते हैं कि जांच त्रुटिपूर्ण है और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्वग्रह एवं पक्षपातपूर्ण भावना से काम किया और दोषी पक्षों पर मामला दर्ज करने में बुरी तरह विफल रहा। याचिकाकर्ता ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए अदालत से संपर्क किया था। दरअसल मामला यह है कि राज्य के मंत्री पी के कुन्हालिकुट्टी के एक रिश्तेदार ने दावा किया था कि उन्होंने आईसक्रीम पार्लर सेक्स कांड के गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया था। अच्युतानंदन ने एक ज्ञापन देकर मामला सुनवाई के लिये 25 मार्च को सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। उन्हांने कहा था कि इस मामले में उच्च न्यायालय में पेश होने के लिए दिल्ली के एक वरिष्ठ वकील की सेवाये ली जा रही हैं। इस सेक्स कांड ने 1990 के दशक के अंतिम समय में केरल में भूचाल ला दिया जब यह पता चला था कि कोझिकोड़ के एक आईसक्रीम पार्लर का इस्तेमाल महिलाओं को वेश्यावृति में धकेलने के लिए किया जा रहा है। इस मामले में कुन्हािलकुट्टी की संलिप्तता के आरोप लगे थे लेकिन आरोपी के रूप में उनका नाम नहीं है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:52 PM
कैग, सीबीआई नहीं... निजी लोभ से है मुश्किल: श्रीकुमार

नई दिल्ली। सतर्कता आयुक्त आर श्रीकुमार ने यहां कहा कि अच्छे निर्णय के रास्ते में 3सी....कैग, सीवीसी और सीबीआई.... के कारण अड़चन नहीं है बल्कि इसकी वजह ‘निजी लोभ’ है। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों ने 2जी, सीडब्ल्यूजी तथा खान आवंटन में अगर सावल खड़े किए हैं तनतो वे जनहित से जुड़े सवाल हैं। श्रीकुमार ने कहा, ‘‘जब हमने जांच की तो ...हमने पाया कि ‘निजी लोभ’ अच्छे निर्णय के रास्ते में आ रहा है। जैसा कि 2जी मामले में हुआ। अगर दिमाग चकरा देने वाला मुनाफा हुआ है तो आखिर इस मुनाफे को किसने काटा है?’’ भारतीय उद्योग परिसंघ :सीआईआई: द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीकुमार ने कहा कि समस्या तब होती है जब जनहित से समझौता किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे आप खनन क्षेत्र की बात करें या कोयला क्षेत्र की। वास्तव में हमसे कोयला क्षेत्र की जांच करने को कहा गया है। जहां कहीं भी हमने देखा, वहां मामला भ्रष्टाचार या निजी लालच का था और जनहित को ताक पर रखा गया। इसी वजह से समस्या आयी।’’ श्रीकुमार ने इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि कैग, सीवीसी तथा सीबीआई अच्छी योजनाओं के क्रियान्वयन के रास्ते में आ रही है। उन्होंने कहा कि पेशेवर रूख के अभाव में सरकार का अच्छे नीतिगत निर्णय का क्रियान्वयन खराब रहा। उन्होंने कहा, ‘‘सीवीसी में हमारा काम जनता के हितों का ध्यान रखना है। यही कारण है कि हम कभी-कभी सवाल पूछना शुरू कर देते हैं और कभी-कभी हमसे कहा जाता है कि तीन सी-कैग, सीवीसी तथा सीबीआई....अच्छे निर्णय के रास्ते में आ रहे हैं। अगर निर्णय जनहित में, हमें कुछ भी अपत्ति नहीं है।’’

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:53 PM
फोर्ड इंडिया ने अश्लील विज्ञापनों के लिए खेद जताया

नई दिल्ली। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने उन विज्ञापनों पर खेद व्यक्त किया जिसमें महिलाओं को अपमानजनक रूप में दिखा गया। इनमें एक विज्ञापन ऐसा है जिसमें इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी को तीन महिलाओं को कार की डिकी में बांधकर ले जाते दिखाया गया है। वहीं दूसरे विज्ञापन में अमेरिका की मशहूर हस्ती पेरिस हिल्टन द्वारा तीन महिलाओं को कार के पिछले हिस्से में बांधकर ले जाते हुए दिखाया गया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए इन विज्ञापनों को लेकर विभिन्न वर्ग के लोगों कंपनी की भारी आलोचना की है। फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘हम इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और अपने एजेंसी साझीदारों के साथ इस बात पर सहमत हैं कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था। ये पोस्टर फोर्ड के भीतर मौजूद पेशेवर रुख और शालीनता के मानकों के विपरीत हैं।’ विज्ञापन एजेंसी जेडब्ल्यूटी इंडिया ने फोर्ड की छोटी कार फिगो के लिए यह विज्ञापन अभियान तैयार किया था।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:54 PM
बेनी ने साधा मुलायम और आडवाणी पर निशाना

बाराबंकी। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सच बोलने वाला राजनेता बताये जाने पर कल कहा कि जो पार्टी ही कभी सत्य नहीं बोलती, उसका नेता कैसे सच बोल सकता है। वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में किसी का नाम लिये बगैर कहा कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को सच बोलने वाला नेता बताया जा रहा है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक की हमकदम पार्टी भाजपा ही जब सच नहीं बोलती तो उसके नेता सत्य कैसे बोलेगे। उन्होंने कहा कि आडवाणी भाजपा के बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन देश के नहीं। इसे पूरा देश मानता है। देश के बड़े नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं। वर्मा ने कहा कि सपा प्रमुख का आडवाणी की तारीफ करना आने वाले वक्त में उभरने वाले राजनीतिक समीकरणों की तरफ इशारा करता है। गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गत शनिवार को समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 103वीं जयन्ती पर लखनउ में आयोजित समारोह में आडवाणी को सच बोलने वाला नेता बताया था। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं। केन्द्रीय मंत्री ने माना कि केन्द्र में संप्रग सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जहां दाना-पानी हो, वहां भ्रष्टाचार स्वाभाविक है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा गया है।

Dark Saint Alaick
26-03-2013, 10:56 PM
मुलायम के तीसरे मोर्चे के विचार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने किया खारिज

नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव की ओर से तीसरे मोर्चे को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में पेश किए जाने को एक ‘असफल शुरूआत और स्थायी मृगमरीचिका’ बता कर खारिज कर दिया। सपा प्रमुख ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी समान विचार वाले दलों से साथ आने की कल अपील करते हुए कहा था कि समय आ गया है कि सामाजिक बदलाव के साझा लक्ष्य को हासिल करने का इरादा रखने वाली राजनीतिक पार्टियां साथ आएं। संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही लोकसभा में 22 सदस्यों वाली सपा के प्रमुख ने कहा कि देश में गठबंधन राजनीति का जमाना बना रहेगा। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने यादव के विचारों को खारिज करते हुए कहा कि सपा नेता ने नया कुछ नहीं कहा है और पार्टी को उससे कोई चिंता नहीं है। सिंह ने कहा, ‘‘हम स्थिति के अनुसार काम करते हैं। उन्होंने (यादव) जो कुछ कहा है उसमें नया कुछ नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांगे्रेस मुलायम के बयान से चिंतित है, कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने रास्ते पर है। हमारा रास्ता गांधीजी का रास्ता है, सामाजिक धर्मनिरपेक्षता और जवाहरलाल नेहरू का रास्ता है, इसलिए हमें कोई चिंता नहीं है।’’ केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि अगर आप भारत में गठबंधन राजनीति के पिछले 20 साल को देखें तो तीसरे मोर्र्चे, चौथे मोर्चे या पांचवें मोर्चे को ‘‘भारतीय राजनीति की सबसे स्थायी मृगमरीचिका’’ पाएंगे। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा, ‘‘तीसरा या चौथा मोर्चा हमेशा ‘गलत कारणों’ से खबरों में बना रहेगा लेकिन यह आगे कभी नहीं बढेगा । मुझे नहीं लगता कि ऐसा गठबंधन वास्तव में बनेगा।’’ राजग के प्रमुख घटक दल जदयू के नेता देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि तीसरे मोर्चे की कोई संभावना है। इस बार जनता स्पष्ट जनादेश देगी। यह सच है कि यह गठबंधन का युग है और चुनाव बाद गठबंधन सरकार ही बनेगी। लेकिन मुझे तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नजर नहीं आती।’’ उधर संप्रग का घटक दल राकांपा मुलायम सिंह के विचारों से कुछ सहमत नजर आया। रकांपा नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा, ‘‘गठबंधन सरकार का युग शुरू हो गया है। साझा समझ और कार्यक्रमों वाले विभिन्न दल सरकार बनाने और राजनीतिक मंच बनाने के लिए के लिए साथ आएंगे। कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर सीधी टिप्पणी करने से इंकार किया । उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि संप्रग सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और चुनाव समय पर होंगे । अल्वी ने कहा, ‘‘वह (मुलायम) हमारी सरकार को समर्थन दे रहे हैं इसीलिए हम किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन उन्होंने और उनकी पार्टी के दूसरे नेताओं ने आडवाणी और राजग शासन की जो तारिफ की है, तो ये उनका विचार है कांग्रेस का नहीं । कांग्रेस का इन विचारों से कोई लेना देना नहीं है ।’’ उन्होंने साथ ही याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले राजग शासनकाल में ही गोधरा में सांप्रदायिक दंगे हुए थे । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम अपने सहयोगी दल का सम्मान करते हैं । लेकिन जब कोई देश हित का मामला आता है तो देश सर्वोपरी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सत्ता के पीछे नहीं रहती और सिद्धांतों से समझौता नहीं करती । कांग्रेस सिद्धांतों के लिए राजनीति करती है । सरकारें तो आती जाती रहती है । कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में महिला आरक्षण विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक और लोकपाल विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सफल होगी । उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को भी हम इसी सत्र में पास करना चाहते हैं । इस कानून के बन जाने से 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा और देश के अंदर कोई भूखे पेट नहीं सोयेगा । उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि इन महतवपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का मतलब लोकसभा चुनाव जल्द कराये जाने का संकेत है । अल्वी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी किसी भी चुनाव के लिए हमेशा तैयार है । लेकिन साथ ही कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर है और यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी । चुनाव समय पर होंगे । उन्होंने कहा कि इन विधेयकों का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और वैसे भी कांग्रेस कोई काम चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं करती । वह हमेशा देशहित को ध्यान में रखकर काम करती है । गठबंधन सरकार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज भी गठबंधन की सरकार है और पिछली सरकार भी गठबंधन की सरकार थी । यह तो समय बतायेगा कि 2014 में क्या होगा ।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:12 PM
प्रिंस हैरी मई में जाएंगे अमेरिका, वेगास में मस्ती नहीं

लंदन। प्रिंस हैरी सिर्फ मौज मस्ती में मशगूल रहने वाले शाही सदस्य की अपनी छवि को बदलना चाहते हैं और इसीलिए वह मई में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान वह लास वेगास नहीं जाएंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 28 वर्षीय पोते प्रिंस हैरी ने इस बार अपने यात्रा कार्यक्रम में लास वेगास को नहीं जोड़ा है। याद रहे कि पिछले साल अमेरिका के इस शहर की एक निजी यात्रा के दौरान प्रिंस की नग्न तस्वीरों के प्रकाशन को लेकर दुनियाभर में खूब बावेला मचा था। सेंट जेम्स पैलेस ने आज यहां कहा, ‘‘प्रिंस हैरी अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिकों के पुनर्वास को बढावा देने, अपने धर्मार्थ कार्यों का प्रचार करने और ब्रिटिश हितों के समर्थन में अमेरिका की यात्रा करेंगे।’’ प्रिंस हैरी अपनी नौ से 15 मई की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन, डेनवर, न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कनैक्टीकट की यात्रा करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:14 PM
बलात्कार के दोषी युवक को मौत की सजा

नबरंगपुर (ओड़िशा)। अदालत ने ओड़िशा के नबरंगपुर में एक विधवा का बलात्कार कर उसकी हत्या करने के दोषी आदिवासी युवक को मौत की सजा सुनायी । जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशोर चन्द्र महापात्र ने उमेरकोट इलाके के केसरबाड़ा गांव निवासी मिशरो पराजा (25) को मौत की सजा सुनायी । लोक अभियोजक प्रकाश मिश्र के मुताबिक, केसरबाड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय विधवा 27 फरवरी 2011 को खेत में मवेशियों को चरा रही थी, उसी दौरान उसका बलात्कार किया गया । विधवा का बलात्कार करने के तुरंत बाद मिशरो ने महिला का गला घोंटना शुरू कर दिया । पीड़िता की आवाज सुनकर दुर्लवा संत और उनकी पत्नी निला ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी द्वारा धमकाए जाने पर वे गांववालों को सूचित करने चले गए । गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिशरो ने महिला की हत्या कर दी थी । उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:15 PM
राष्ट्रमंडल खेलों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कलमाड़ी से की पूछताछ

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किये जा चुके सुरेश कलमाड़ी से पूछताछ की। एजेंसी ने खेलों के आयोजन से पहले लंदन में हुई क्वीन्स बैटन रिले के संबंध में विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के दौरान आयोजन समिति को मिलीं आरबीआई की मंजूरियों के संबंध में पहली बार विस्तार से कलमाड़ी से पूछताछ कर रहा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने कलमाड़ी से कुछ दस्तावेज साथ में लाने को कहा था और उनका बयान भी दर्ज किया जाना है। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से जुड़े कुछ अन्य अधिकारियों से मामले में पूछताछ की थी और वह जल्दी ही विस्तृत जांच रिपोर्ट जमा कर सकता है। कलमाड़ी को टाइमिंग..स्कोरिंग..रिजल्ट प्रणाली लगाने का ठेका स्विस टाइम्स ओमेगा कंपनी को 141 करोड़ रुपये में देने में कथित भूमिका के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें जेल में नौ महीने काटने के बाद पिछले साल जनवरी में जमानत दे दी गयी थी।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:16 PM
सेना प्रमुख ने किया मध्य कमान का दौरा

लखनऊ। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने छावनी स्थित सेना की मध्य कमान पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की। मध्य कमान के सूत्रों ने यहां बताया कि सेना प्रमुख ने कमान मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत ने उन्हें कमांड थियेटर में प्रशिक्षण तथा साजोसामान सम्बन्धी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने फौज के मूलभूत मूल्यों को आगे बढाने की जरूरत पर जोर दिया। कमान की ‘वेटरन सेल’ के दौरे के दौरान सेना प्रमुख ने सेवानिवृत्त सेनाकर्मियों के लिये हेल्प लाइन और देश सेवा कार्यक्रम शुरू करने के लिये मध्य कमान की सराहना भी की।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:18 PM
आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता : आजम

बदायूं। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ किये जाने से उत्पन्न अटकलों के बीच राज्य के आला काबीना मंत्री आजम खां ने आडवाणी को ‘कमजोर चरित्र’ का नेता करार दिया है। खां ने यहां कन्या विद्याधन समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सपा प्रमुख द्वारा आडवाणी की तारीफ किये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘आडवाणी बाबरी मस्जिद गिराने के दोषी हैं। वह पाकिस्तान बनवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर माथा टेकते हैं और उन्हें धर्मनिरपेक्ष करार देते हैं। दरअसल आडवाणी कमजोर चरित्र वाले नेता हैं।’ उन्होंने कहा कि जिस न्यायाधीश ने आडवाणी को बाबरी मस्जिद गिराने के आरोप से बरी किया उसने वह फैसला देने के साथ ही नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया, क्योंकि वह जानते थे कि जिसे वह बरी कर रहे हैं उसको उन्होंने कत्ल करते हुए भी देखा है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने कहा, ‘कोई भी मुजरिम कभी नहीं कहता कि उसने कत्ल किया है। मुजरिम हमेशा बुजदिल और कमजोर होता है।’ गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गत शनिवार को समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की 103वीं जयन्ती पर लखनउ में आयोजित समारोह में आडवाणी की तारीफ करते हुए कहा था कि भाजपा नेता आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलते। यादव के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। खां ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और उनके सांसद पुत्र पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में जिस तरह कांग्रेस का वोट प्रतिशत गिर रहा है उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब पार्टी के इन दोनों शीर्ष नेताओं को अपनी-अपनी सीट पर पराजय का सामना करना पड़ेगा। कन्या विद्याधन के चेक वितरित करते वक्त उन्होंने छात्राओं से कहा कि राज्य की पिछली मायावती सरकार ने मूर्तियां लगवाने और पार्क बनवाने में जनता की खून-पसीने की कमाई का बेरहमी से इस्तेमाल किया था लेकिन अब हम बच्चियों का भविष्य बनाने जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:19 PM
भाजपा अध्यक्ष की अमेरिकी राजदूत से मुलाकात

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भारत में अमेरिका की राजदूत नेन्सी जे पावेल से मुलाकात के दौरान 2014 से अफगानिस्तान से नाटो देशों की सेनाओं की वापसी से दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जताई। पावेल ने राजनाथ से उनके निवास पर आज भेंट की। दोनों के बीच लगभग 70 मिनट की बातचीत में आतंकवाद , खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, व्यापार और प्रौद्योगिकी में दोनों देश के बीच भागीदारी आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पार्टी मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बातचीत के दौरान सिंह ने 2014 से अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना के अफगानिस्तान से वापसी से भारत सहित पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। दोनों पक्षों ने भारत और अमेरिका के बीच और अधिक सौहार्दपूर्ण और करीबी रिश्तों की महत्ता पर जोर दिया। इस बीच भाजपा प्रवासी विभाग के संयोजक विजय जौली ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिकी सांसदों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है, जो अपने सबसे पहले पड़ाव के रूप में 28 मार्च को गुजरात जाएगा और वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करेगा। उन्होंने कहा कि कई वर्षो के बाद अमेरिकी सांसदों का ऐसा उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मोदी से भेंट करेगा। अमेरिकी सांसदों का यह दल गांधी आश्रम, स्वामी नारायण मंदिर और नैनो कार फैक्टरी का दौरा करेगा। मोदी ने इन अमेरिकी अतिथियों के सम्मान में उसी दिन रात्रि भोज का आयोजन किया है। जौली ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल दो अप्रैल को सुबह दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मिलेगा और उसी दिन शाम को लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके निवास जाएगा। दो अप्रैल को ही भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह इन अमेरिकी सांसदों के सम्मान में अशोका होटल में रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। इस बीच यह प्रतिनिधिमंड बेंगलूरू, तिरूपति, आगरा, जयपुर, उदयपुर और अमृतसर भी जाएगा।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:21 PM
चीन ने किया पाकिस्तान में परमाणु विद्युत संयंत्र बनाने के समझौते का बचाव

बीजिंग। पाकिस्तान के साथ 1,000 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण करने के समझौते की अप्रत्यक्ष तौर पर पुष्टि करते हुए चीन ने इस सौदे का बचाव किया और कहा कि यह आईएईए के निर्देशों का पालन करता है । उसने समझौते में एनएसजी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों को खारिज किया । चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज मीडिया से कहा, ‘चीन ने संबंधित रिपोर्टों का अध्ययन किया है ।’ वह वाशिंगटन की रिपोर्टों पर किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे । रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन ने पाकिस्तान के साथ पंजाब प्रांत के चश्मा में विद्युत संयंत्र लगाने का यह समझौता गोपनीय तरीके से किया है । समझौते के दौरान परमाणु प्रसरण और व्यापार संबंधी मामलों का नियमन करने वाले 46 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के नियमों का उल्लंघन किए जाने के आरोपों पर होंग ने कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि चीन और पाकिस्तान के बीच इस सहयोग से एनएसजी के नियमों का उल्लंघन नहीं होता है ।’ उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में चीन और पाकिस्तान के बीच असैन्य परमाणु सहयोग रहा है । होंग ने कहा कि सभी सहयोग शांतिपूर्ण उपयोग के लिए हैं और यह सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करता है और आईएईए के सुरक्षा नियमों का पालन करता है। वाशिंगटन में दो दिन पहले आयी खबरों में कहा गया था कि चीन ने हाल ही में चश्मा में नयी विद्युत परियोजना बनाने का समझौता किया है । चीन ने अभी तक पाकिस्तान को चश्मा में चार विद्युत संयंत्र बनाने में मदद की है ।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:22 PM
महाराष्ट्र की बलात्कार मुआवजे की नीति को जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया कि बलात्कार, यौन हमला तथा तेजाब हमले का दंश झेल चुकी पीड़िताओं के पुनर्वास एवं मुआवजे के लिए एक मसौदा नीति को जल्द ही राज्य कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा। लोक अभियोजक रेवती डेरे ने अदालत को सूचित किया कि महाराष्ट्र महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने एक मसौदा नीति तैयार की है जिसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा। मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह एवं न्यायमूर्ति ए वी मोहता की खंडपीठ को दिये जवाब में सरकार ने यह बात कही। खंडपीठ गैर सरकारी संगठन ‘फोरम एगेन्स्ड आप्रैशन आफ वूमैन’ की जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है। इसमें बलात्कार पीड़ितों के पुनर्वास एवं मुआवजे के लिए कानूनी, चिकित्सा एवं वित्तीय सहायता मुहैया कराने के मकसद से एक नीति बनाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने को कहा गया है। याचिका के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने 1995 में इस मुद्दे पर एक योजना बनायी थी और केन्द्र सरकार को सौंप दी थी। याचिकाकर्ता के वकील मिहिर देसाई ने कहा, ‘बहरहाल, राज्य सरकरार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया है। अभी तक न तो मुआवाजा बोर्ड और न ही मुआवजा कोष स्थापित किया गया है। आंकड़ों के अनुसार 2011 के दौरान देश में 24206 बलात्कार के मामले दर्ज किये गये थे।’ खंडपीठ ने सरकार को निर्देश दिया था कि वह मसौदा नीति के बारे में चार हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल कर जवाब दे।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:23 PM
भारत विश्व के शीर्ष 20 रीयल एस्टेट निवेश बाजारों में शुमार

नई दिल्ली। भारत दुनिया के शीर्ष रीयल एस्टेट निवेश बाजारों में 20वें पायदान पर काबिज है और 2012 में भारत के रीयल एस्टेट बाजार में 3.4 अरब डालर का निवेश आया। रीयल एस्टेट क्षेत्र में परामर्श सेवाएं देने वाली फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि 304.1 अरब डालर के निवेश के साथ चीन शीर्ष पायदान पर है, जबकि 267.1 अरब डालर के साथ अमेरिका दूसरे व 56.3 अरब डालर के निवेश के साथ ब्रिटेन तीसरे पायदान पर है। कंपनी ने कहा कि 2012 में वैश्विक परिसंपत्ति निवेश बाजार 6 प्रतिशत तक बढकर 929 अरब डालर पर पहुंच गया और 2013 में इसके 1,000 अरब डालर का स्तर पार कर जाने की संभावना है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘भारत शीर्ष 20 रीयल एस्टेट निवेश बाजारों में 20वें पायदान पर है और इसके निवेश का आकार 19,000 करोड़ रुपये (3.4 अरब डालर) रहा।’

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:24 PM
ममता ने सेटटाप बाक्स के लिए समयसीमा पर उठाया सवाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार द्वारा सेटटाप बाक्स लगाने के लिए तय की गयी 31 मार्च की समयसीमा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि गरीबों को इसका पालन करने में मुश्किलें आ रही हैं। ममता ने कहा, ‘सेटटाप बाक्स के लिए 31 मार्च की समयसीमा निर्धारित की गयी है। कई गरीब लोग सेटटाप बाक्स का खर्चा वहन नहीं कर सकते। इसके अलावा यह एक क्षेत्र में लागू किया जायेगा, अन्य में नही।’ तृणमूल प्रमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कि केन्द्र ने ईंधन कीमतें बढाकर, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करके और अन्य सब्सिडी हटाकर आम आदमी पर पहले से ही बोझ डाल रखा है, ‘केन्द्र कोलकाता के लोगों को सेटटाप बाक्स खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।’

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:27 PM
मारपीट का शिकार पुलिसकर्मी निलंबित
विधायक जमानत पर जेल से रिहा

मुम्बई। महाराष्ट्र पुलिस के उस अधिकारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया जिससे राज्य विधानसभा परिसर में विधायकों ने मारपीट की थी जबकि इस घटना में कथित रूप से शामिल दो विधायक जमानत पर जेल से रिहा हो गए। गृह मंत्री आर आर पाटिल ने गत कुछ दिनों से पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग का लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित करने वाले विधायकों से शांति बहाली के प्रयासों के तहत बहुजन विकास अगाढी विधायक क्षितिज ठाकुर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सूर्यवंशी को निलंबित करने की सदन में घोषणा की । पाटिल ने कहा कि उन्होंने सूर्यवंशी की ठाकुर के साथ बांद्रा-वर्ली सीलिंक पर 18 मार्च को हुए ‘वाकयुद्ध’ की सीडी देखी जिसके बाद उन्होंने विधानपरिषद में घोषणा की कि घटना की जांच की जाएगी और अधिकारी को जबरन छुट्टी पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘डीसीपी एस आर निलेवद (यातायात दक्षिण) की प्रारंभिक जांच के अनुसार सूर्यवंशी ने ठाकुर के साथ अशिष्ट व्यवहार किया जो कि एक पुलिस अधिकारी के लिए अनुचित है। अधिकारी को जांच पूरी होने तक निलंबित किया जाएगा।’ पाटिल ने इसके साथ ही सूर्यवंशी पर विधायकों के एक समूह द्वारा हमले की जांच के लिए पीजेन्ट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के वरिष्ठ विधायक गणपतराव देशमुख के नेतृत्व में एक समिति गठित करने की घोषणा की। समिति के अन्य सदस्यों में दिलीप सोपल (निर्दलीय), नवाब मलिक (राकांपा), गिरीश बापत (भाजपा), आर एम वानी (शिवसेना), सदाशिव पाटिल (कांग्रेस) और उत्तमराव दिकले (मनसे) शामिल हैं। इस संबंध में प्रस्ताव को सदन में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर विधायक क्षितिज ठाकुर और राम कदम (मनसे) जेल से रिहा हो गए क्योंकि मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट यू एम पडवाड ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने उन्हें 15-15 हजार रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया और दोनों को जांच पूरी होने तक प्रत्येक बुधवार को पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक मुम्बई स्थित अपराध शाखा कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया। दोनो को गत गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब उन्होने सूर्यवंशी की एक शिकायत पर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधा शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। विधानसभाध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल ने समिति के अध्यक्ष देशमुख से कहा कि वह अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करें। समिति गठन का निर्णय मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के साथ विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक में किया गया।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:28 PM
बलात्कार पीड़िता ने दो नये विशेष अभियोजकों की नियुक्ति का अनुरोध किया

कोच्चि। सूर्यानेल्ली बलात्कार पीड़िता ने केरल उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि अदालत में सुनवाई के लिये दो नये विशेष अभियोजकों की नियुक्ति की जाये । पीड़िता ने शिकायत की कि अभियोजन के वर्तमान महानिदेशक टी आसफ अली ने राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरिअन के खिलाफ उनकी शिकायत में उन्हें गलत कानूनी सलाह दी है और यदि वे अपील पर सुनवाई में भाग लेंगे तो वह ‘अत्यधिक प्रभावित’ होंगी । पीड़िता ने कहा कि इससे पहले कोट्टायम के विशेष अदालत में मामले की सफलतापूर्वक सुनवाई करने वाले अभियोजकों-सुरेश बाबू थामस और सी एस अजयन-मामले के ब्योरे से पूरी तरह से परिचित हैं और मामले की तैयारी में उन्हें कम से कम समय लगेगा और इसलिये उन्हें नियुक्त किया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी धर्मराजन द्वारा कुरिअन के खिलाफ खुलासा किये गये नये सबूतों के बावजूद सरकार और पुलिस ने महानिदेशक की सलाह पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया । यदि महानिदेशक मामले की सुनवाई में रहेंगे तो वह ‘अत्यधिक प्रभावित’ होंगी । इस मामले पर कल सुनवाई हो सकती है । उल्लेखनीय है कि सूर्यानेल्ली मामला वर्ष 1996 में इडुक्की जिले में एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार से जुड़ा है । पीड़िता एक छात्रा थी और उसे अलग अलग जगहो पर ले जाकर 40 लोगों ने उसके साथ यौन शोषण किया । पीड़िता ने कुरिअन के खिलाफ भी आरोप लगाया है ।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:30 PM
सचिन तेंदुलकर जब तक खेलना चाहता है खेले : गांगुली

कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को तब तक खेलना चाहिए जब तक वह खेलना चाहता है। गांगुली ने यहां कहा, ‘(तेंदुलकर के संन्यास के बारे में) केवल समय ही बतायेगा। वह जब तब खेलना चाहता है खेले, भले ही यह दक्षिण अफ्रीका में हो, न्यूजीलैंड में हो या कहीं और।’ तेंदुलकर की फार्म के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘जीत हमेशा ही टीम प्रयास होती है। हमें चेन्नई में पहले टेस्ट में उसके योगदान को नहीं भूलना चाहिए, उसके 81 रन ने टीम को तब बचाया था जब टीम ने दो विकेट गंवा दिये थे।’ गांगुली को लगता है कि फिरोजशाह कोटला मैच में चेतेश्वर पुजारा को मैन आफ द मैच मिलना चाहिए था, जो रविंदर जडेजा को 58 रन में पांच विकेट लेने के लिये मिला। उन्होंने एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से कहा, ‘उसने मुश्किल स्पिन पिच पर 134 (52 और नाबाद 82) रन बनाये। मेरे लिये मैन आफ द मैच पुजारा है।’

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 08:53 PM
शिवसेना ने एमआईएम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

मुम्बई। पूरे महाराष्ट्र में आल इंडिया मजलिस ए इत्त्तेहादुल मुसलमीन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए शिवसेना ने कहा कि हाल की घटनाओं से पुलिस का मनोबल गिरा है। विधान परिषद में राज्य की कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए शिवसेना सदस्य दिवाकर राउत ने कहा कि एमआईएम पर ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगाया था। एमआईएम प्रमुख अस्सादुद्दीन ओवैसी पर औरंगाबाद में पाबंदी लगा दी गयी है । अब इस दल पर पूरे महाराष्ट्र में प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। राउत ने आरोप लगाया कि नांदेड़ में कांग्रेस ने हाल ही हुए निगम चुनाव में एमआईएम के साथ गठजोड़ किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में आजाद मैदान दंगे और धूले दंगे जैसी कई घटनाएं हुई और उनसे पुलिस का मनोबल गिरा है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए उनका तुष्टिकरण करते हैं।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:04 PM
राखी गढी बनेगा अंतरराष्ट्रीय धरोहर

हिसार। हरियाणा के राखी गढी गांव को वर्ल्ड हैरिटेज बनाने के प्रयास तेज कर दिए गए है। इसी कडी मे इंग्लैड के पुरातत्व विशेषज्ञ माइकल डेबेन जेम्स ने वहां का जायजा लिया है। हरियाणा सर कार ने राखी गढी को वर्ल्ड हैरिटेज बनाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया है। हडप्पा संस्कृति के अवशेषों को समेटे हरियाणा के हिसार जिले के गांव राखी गढी को वर्ल्ड हैरिटेज बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है। राखी गढी में वर्ल्ड हैरिटेज की स्थापना की जाएगी और इसी गांव में म्यूजियम बना कर सभी चीजें यहीं पर रखी जाएंगी। इस योजना को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नक्शा तैयार कर लिया गया है। इस जगह पर म्यूजियम, पर्यटकों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस और खाने के लिए रेस्तोरां भी बनाए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने राखी गढी को ऐतिहासिक म्यूजियम और वर्ल्ड हैरिटेज के रूप में विकसित करने के लिए वर्ष 2013-14 के बजट में 1.75 करोड़ का प्रावधान रखा है। माइकल डेबेन जेम्स ने राखी गढी के टीलों का जायजा लेने के बाद कहा कि वर्ल्ड हैरिटेज और पर्यटन के लिए राखी गढी बहुत ही उपयुक्त स्थान है। जेम्स ने कहा कि हडप्पाकालीन संस्कृति की इस जगह से दिल्ली भी मात्र 150 किलोमीटर की दूरी पर है।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:05 PM
विधायक के ‘उत्पीड़न’ से तंग व्यक्ति ने किया सरेआम आत्मदाह का प्रयास

आजमगढ। उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक के कथित उत्पीड़न से तंग आकर एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रानी की सराय क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी निसार अहमद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अम्बेडकर पार्क में अपने परिवार के साथ पहुंचकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि उसका प्रयास कामयाब नहीं हो सका और आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। अहमद का आरोप है कि मुबारकपुर से बसपा के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने स्कूल से सटी उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इस बीच, विधायक शाह आलम का कहना है कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर जिस जमीन पर कब्जे का इल्जाम लगाया जा रहा है उसे वह तीन साल पहले बाकायदा रजिस्ट्री करके खरीद चुके हैं। बहरहाल, पुलिस ने निसार अहमद पर आत्महत्या की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:07 PM
पाकिस्तानी महिला की मृत्यु

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में वीजा खत्म होने के कारण गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुई एक पाकिस्तानी महिला की मृत्यु हो गयी। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की जिला प्रमुख अधिकारी सुनीता यादव ने यहां बताया कि पाकिस्तान के कराची शहर के मलेर बी. इलाके की रहने वाली सैफुन्निसा (79) की कल मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि सैफुन्निसा वर्ष 2009 में भदोही आयी थीं और फिर वापस नहीं लौटी। वर्ष 2010 में उनकी वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी स्वदेश नहीं लौटने पर पिछले साल 16 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सुनीता ने बताया कि अदालत से जमानत मिलने पर वह जिले के दुलम दासपुर में रह रही थीं। उनके मुकदमे की सुनवाई पांच अप्रैल को होनी थी। उन्होंने बताया कि सैफुन्निसा की मृत्यु की खबर पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों को दे दी गयी है।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:08 PM
द्रमुक ने विकास परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग का यशोगान किया

चेन्नई। श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से नाता तोड़ने के तुरंत बाद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र की सराहना की। पार्टी अध्यक्ष एम करूणानिधि की अध्यक्षता में द्रमुक ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में करीब दशक भर के लंबे शासन के दौरान कई विकास परियोजनाएं शुरू करने के लिए मनमोहन सिंह सरकार की प्रशंसा की। द्रमुक के इस शीर्ष निर्णय निकाय में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘यह कार्यकारिणी तमिलनाडु को विकास के पथ पर पहुंचाने वाली परियोजनाएं शुरू करवाने के लिए कलैगनार (करूणानिधि) और उन्हें मंजूर करने के लिए संप्रग को धन्यवाद देती है।’ ‘संप्रग शासन में तमिलनाडु को लाभ’ नामक इस प्रस्ताव में तमिलनाडु को मिली विभिन्न परियोजनाओं को याद किया गया है जिनमें केंद्र द्वारा तमिल को क्लासिक भाषा का दर्जा दिया जाना भी शामिल है। अक्सर द्रमुक इसे बड़ी उपलब्धि बताता है। कार्यकारिणी ने कहा कि केंद्र ने सड़क, नौवहन, उद्योग, पेयजल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार, विमानन एवं रेलवे समेत विभिन्न क्षेत्रों में करोड़ों रूपए की परियोजनाएं मंजूर की। द्रमुक के प्रस्ताव में कहा गया है, ‘इन बड़ी परियोजनाओं में से सेतुसमुद्रम नौवहन नहर परियोजना एवं मुदरावोयाल तथा चेन्नई बंदरगाह को जोड़ने वाली एलीवेटेड गलियारा परियोजना अन्नाद्रमुक सरकार के असहयोग के चलते रूक गई हैं। कार्यकारिणी इसकी निंदा करती है।’ लोकसभा में 18 सदस्यों वाला द्रमुक पिछले सप्ताह संप्रग से बाहर निकल गया और उसने केंद्र पर सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ अमेरिकी प्रस्ताव को लचीला बनाने का एवं इस मामले में उसके सुझावों पर गौर नहीं करने का आरोप लगाया। एक अन्य प्रस्ताव में द्रमुक ने मांग की कि भारत को नवंबर में कोलंबो में होने वाले राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक का बहिष्कार करना चाहिए। द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया कि राष्ट्रमंडल सचिवालय को यह बैठक कोलंबो में नहीं बुलानी चाहिए। लेकिन अगर यह बैठक होती है तो भारत को इसका बहिष्कार करना चाहिए ताकि दुनियाभर के तमिलों की भावना परिलक्षित हो सके और लोकतांत्रिक धारणा कायम रहे।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:11 PM
मोदी के गुजरात में पानी से सस्ती हो गई है शराब : कांग्रेस

राजकोट। विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मद्यनिषेध वाले राज्य गुजरात में शराब पानी से भी सस्ती हो गयी है क्योंकि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के अपने ‘सपने’ को साकार करने में व्यस्त हैं तथा आम लोगों की दुर्दशा की अनदेखी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों में पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है लेकिन शराब न केवल आसानी से उपलब्ध है बल्कि पानी से भी कम दर पर उपलब्ध है।’ उन्होंने कहा, ‘सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात एवं मध्य गुजरात के 160 गांवों के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। बहरहाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और प्रभावित लोगों को उबारने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।’ मोदी के विकास के दावों को नकारते हुए मोडवाडिया ने कहा कि यह कुछ नहीं बल्कि लोगों एवं विधानसभा का ध्यान बंटाना है। उन्होंने कहा कि मोदी सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए आये 1500 करोड़ रूपये के केन्द्रीय धन को दबाये बैठे हैं तथा ‘आत्म प्रचार’ के लिए इसका दुरूपयोग कर रहे हैं। मोढवाडिया ने कहा, ‘मैं राज्य सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह धन का इस्तेमाल केवल पेयजल एवं चारा समस्या के हल के लिए करे, न कि आत्म प्रचार के लिए।’ मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूर्व की कांगे्रस सरकार के विपरीत सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत मुहैया कराने में विफल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि गुजरात में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है तथा अपराध की घटनाएं बढ रही है। मोढवाडिया ने पार्टी के प्रभावशाली विधायक विट्ठल राडाडिया के भाजपा में जाने को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इस प्रकार के ‘मामूली’ घटनाक्रमों से इस पुरानी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:18 PM
सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने उस व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनायी है जिसने अपनी सौतेली बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। लड़की के साथ उस व्यक्ति के शारीरिक संबंध थे और उसने अपनी शादी के ठीक पहले उस सौतेले पिता के साथ भागने से इंकार कर दिया था। अदालत ने 18 साल की लड़की की हत्या के आरोप में दिल्ली के एक निवासी को उम्रकैद की सजा सुनायी। अदालत ने कहा कि अभियुक्त पीड़ित के साथ अपनी वासना को संतुष्ट करना चाहता था। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां के बयान से भी यह बात सामने आती है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कपूर ने अभियुक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन के अनुसार अभियुक्त ने 15 फरवरी 2010 को लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि लड़की ने उसके साथ भागने से इंकार कर दिया था। अभियुक्त ने पीड़ित की मां से शादी की थी लेकिन उसने यह नहीं बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा है।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:21 PM
तीसरे मोर्च की बात केवल मरीचिका :कांग्रेस

चंडीगढ। भारतीय राजनीति में तीसरे मोर्चे के उभरने की संभावना को ‘सबसे बड़ी मरीचिका’ की संज्ञा देते हुए कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में संप्रग सरकार पूरी तरह स्थिर है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘राजनीति में हमेशा अलग अलग प्रयोग होते रहते हैं जो अलग अलग समय पर सामने आते रहते हैं। लेकिन अगर आप पिछले 20 साल के इतिहास, जो भारत में गठबंधन राजनीति का इतिहास है, पर नजर डालें तो हकीकत यह है कि तीसरा मोर्चा या चौथा मोर्चा या कोई पांचवां मोर्चा भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी मरीचिका है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और मैंने इस बात पर जोर दिया था कि सरकार पूरी तरह स्थिर है।’ तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मीडिया में आई अटकलों को छोड़ दें तो किसी ने सरकार की स्थिरता पर कोई सवाल नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि इसलिए जहां तक तीसरे मोर्चे या चौथे मोर्चे या पांचवें मोर्चे की बात है इसका कोई मतलब नहीं है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि द्रमुक द्वारा समर्थन वापसी के बावजूद कांग्रेस नीत संप्रग सरकार स्थिर है और संसद में बहुमत में है। द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। तिवारी यहां पंजाब विश्वविद्यालय में ‘आर्टस्केप्स आल इंडिया वुमेन आर्टिस्ट्स कंटेमपरेरी आर्ट एक्जिबिशन-2013’ का उद्घाटन करने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ समाज की सोच में बदलाव की जरूरत पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
27-03-2013, 09:28 PM
पोस्टमार्टम में चमबैल सिंह के शरीर पर चोट के निशान पाए गए

लाहौर। पाकिस्तान की एक जेल के कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के कारण भारतीय कैदी चमबैल सिंह की मौत के मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। पोस्टमार्टम से पता चला है कि सिंह के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रशासन ने चमबैल सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए एक चिकित्सा बोर्ड का गठन किया था। सिंह के शव को 13 मार्च को भारत भेजा गया और पोस्टमार्टम इससे ठीक पहले किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह के शरीर पर चोट के निशान थे। इसमें एक निशान दाहिने घुटने पर था जिसकी हड्डी टूटी थी। सूत्रों ने कहा कि मौत की असली वजह का पता करने के लिए बाद में एक रसायनिक जांच की जाएगी। सिंह को बीते 15 जनवरी को यहां के जिन्ना अस्पताल में मृत घोषित किया गया था। कहा गया कि कोट लखपत जेल के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई की थी और यही उसकी मौत की वजह बनी। पाकिस्तानी वकील तहसीन खान ने दावा किया था कि जेल के कर्मचारियों की पिटाई के कारण चमबैल सिंह की मौत हुई। खान ने 42 महीने की सजा काटकर कोट लखपत जेल से हाल ही में रिहा हुए हैं। खान ने पहले से कहा था, ‘बीते 15 जनवरी को मैंने जेल के तीन कर्मचारियों को चमबैल सिंह की पिटाई करते देखा। उसे बेरहमी से पीटा गया था और मेरा मानना है कि इसी वजह से उसकी मौत हुई।’ जेल के अधिकारियों ने खान के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सिंह की मौत की वजह दिल का दौरा मालूम पड़ता है। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने कहा था कि पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट मिलने के बाद वह जेल अधिकारियों के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:12 AM
गुजरात और तमिलनाडु के समुद्र से तेजी से कम हो रही है ‘सी काउ’ की संख्या

नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि प्रदूषण, आवासीय क्षरण और अवैज्ञानिक तरीके से मछली पकड़े जाने की वजह से गुजरात और तमिलनाडु के समुद्र से विशाल समुद्री जीव ‘सी काउ’ की संख्या लगातार कम होती जा रही है । इस बीच मंत्रालय ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जनसंख्या स्थिर है । ‘सी काउ’ को वैज्ञानिक रूप से ‘दुगोंग’ के नाम से जाना जाता है और आईयूसीएन की संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची में इसे ‘असुरक्षित’ श्रेणी में रखा गया है । विश्व में इसकी जनसंख्या अब करीब 85 हजार है जिसमें पिछले छह दशकों में 30 फीसदी की गिरावट आई है । मंत्रालय के एक दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने गुजरात पारिस्थितिकीय शिक्षा और शोध फाउंडेशन, गुजरात का समर्थन किया ताकि वर्ष 2009 में कराये गये साक्षात्कार आधारित सर्वेक्षण के जरिये दुगोंग की जनसंख्या का आकलन किया जा सके । इस आकलन से पता चला कि सभी क्षेत्रों में दुुगोंग की जनसंख्या में गिरावट आई है ।’’ मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2012-13 में भारत के वन्यजीव संस्थान द्वारा कराये गये सर्वेक्षण के प्राथमिक विश्लेषण से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि मछली पकड़ने, प्रदूषण और आवासीय क्षरण से गुजरात और तमिलनाडु में दुगोंग की संख्या कम हो रही है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:13 AM
अघोषित दौरे पर काबुल पहुंचे कैरी

काबुल। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी काबुल पहुंचे। उनके इस अफगान दौरे की घोषणा पहले नहीं की गई थी। माना जा रहा है कि कैरी अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात करेंगे। हाल के दिनों में करजई ने अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों पर कई बार निशाना साधा है। कैरी के साथ पहुंचे एक अधिकारी ने कहा, ‘वह इस बात को स्पष्ट करेंगे कि अफगानिस्तान में अमेरिका की स्थायी प्रतिबद्धता है जो सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधी परिवर्तन के बाद भी रहेगी।’ अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता से पटाक्षेप के 11 साल बाद विदेशी सैनिक यहां से जा रहे हैं और सुरक्षा की जिम्मेदारी अफगान सैनिकों के हाथ में होगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:13 AM
द्रमुक की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए अलागिरि, कारण स्वास्थ्य बताया

चेन्नई/मदुरै। द्रमुक में बढ रहे असंतोष का एक और संकेत देते हुए पार्टी प्रमुख करुणानिधि के पुत्र और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम के अलागिरि पार्टी की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में शािमल नहीं हुए लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई बड़ी वजह नहीं होने का संकेत देने का प्रयास करते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। श्रीलंकाई तमिल के मुद्दे पर संप्रग गठबंधन से द्रमुक के हटने के बाद यह बैठक उनके पिता और पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि ने आहूत की थी । अलागिरी इस बात से नाखुश थे कि संप्रग से हटने का फैसला लेते वक्त पार्टी ने उनसे सलाह मशविरा नहीं किया और उनके छोटे भाई स्टालिन को अधिक तवज्जो दी जा रही है । उन्होंने पिछले सप्ताह करुणानिधि के संप्रग से समर्थन वापस लेने के समय भी अलग से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था । मदुरै लौटे पार्टी के दक्षिण क्षेत्र के संगठन सचिव अलागिरी ने कहा, मैं स्वस्थ नहीं था, इसलिये शिरकत नहीं कर सका। क्या स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे के अलावा कोई अन्य कारण है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘कार्यकारिणी में सौ सदस्य हैं ... कई कारणों से उनमें सभी शामिल नहीं हुए ... आप जायें और देखें कि उनमें से कितने बैठक में नहीं पहुंचे ।’ मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और जहाजरानी मंत्री जी के वासन से मुलाकात संबंधी अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने पलटवार किया, ‘मैं सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री से भी मिला।’ उन्होंने कहा, ‘इस्तीफा देने के बाद मुझे कार्यालय नहीं जाना चाहिये ... और मंत्री के नाते जिन कल्याणकारी योजनाओं को मैं देख रहा था, उन्हें क्रियान्वित नहीं कर सकता... बस इतना ही । लेकिन मैं लोगों से मिल सकता हूं ।’ चुनिंदा मुद्दों को लेकर अपने और पार्टी के बीच लगातार दरार के संकेत में चेन्नई में मौजूद अलागिरी मदुरै रवाना हो गये । द्रमुक में करुणानिधि के दोनों पुत्रों के बीच प्रतिद्वंद्विता नयी नहीं है। अलागिरि और स्टालिन दोनों ही करुणानिधि का राजनीतिक उत्तराधिकारी होने का दावा करते रहे हैं । यह खींचतान हाल में तब और बढ गई जब करुणानिधि ने इस तरह के संकेत दिए कि उनका राजनीतिक उत्तराधिकार स्टालिन संभाल सकते हैं । इस पर नाराज अलागिरि ने बयान दिया कि ‘द्रमुक कोई मठ नहीं है, जहां के मुख्य पुजारी अपना उत्तराधिकारी खुद नियुक्त करें।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:14 AM
विधायकों द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले की जांच के लिये अदालत में याचिका

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में 19 मार्च को पांच विधायकों द्वारा एक पुलिस अधिकारी की कथित रूप से पिटाई के मामले की जांच राज्य के पुलिस महानिदेशक या अदालत की ओर से नियुक्त किसी अन्य एजेंसी से कराने के लिये बंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी है। याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया है कि वर्ली पुलिस थाने से संबद्ध सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सूर्यवंशी की कथित तौर पिटाई करने वाले पांचों विधायकों को हर्जाना भरने का निर्देश दे । राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी जनशक्ति के अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने यह याचिका दायर की है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि पुलिस अधिकारी की पिटाई की घटना कवरेज करने वाले मराठी टीवी समाचार चैनलों आईबीएन लोकमत और एबीपी माझा के संपादकों निखिल वागले और राजीव खांडेरकर के खिलाफ सदन में लाया गया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव रद्द किया जाये। याचिका में महाराष्ट्र सरकार, पुलिस महानिदेशक और गृह मंत्री आर. आर. पाटिल से इस मामले का रिकार्ड अदालत के समक्ष रखने के संबंध में आदेश या निर्देश जारी करने की भी मांग की गई है । इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होनी है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:14 AM
संजय दत्त को माफ करने के कदम का शिवसेना ने विरोध किया

मुंबई। शिवसेना ने बालीवुड स्टार संजय दत्त को माफ किये जाने के कदम का विरोध किया और कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जायेगा । महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विधान परिषद में चर्चा के दौरान शिवसेना की विधान परिषद सदस्य नीलम गोर्हे ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुर्नविचार नहीं करना चाहिये । यदि दत्त को माफी दी गई तो समाज में इसका गलत संदेश जायेगा।’ इससे पहले 19 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने प्रतिबंधित हथियार एके-56 राइफल रखने के लिये शस्त्र कानून के तहत दत्त को दोषी ठहराये जाने के फैसले को बरकरार रखा था । न्यायालय ने उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई है । नीलम ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मांग की है कि उन्हें माफी दी जानी चाहिये । लेकिन दत्त के प्रति नरमी बरतना, इस मामले में दोषियों को राजनीतिक संरक्षण देने जैसा होगा । उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस सांसद और अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त घटना के समय शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पास गये थे ताकि अवैध हथियार रखने के आरोप में बेहद कठोर माने जाने वाले टाडा कानून के तहत गिरफ्तार किये गये उनके बेटे को कुछ राहत मिल सके ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:15 AM
टाट्रा मामला : अदालत ने विदेश जाने का रवि रिषी का अनुरोध किया खारिज

नई दिल्ली। टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में कथित अनियमितता के आरोप में सीबीआई जांच का सामना कर रहे वेक्ट्रा समूह के प्रमुख रवीन्द्र रिषी को दिल्ली की एक अदालत ने व्यावसायिक कारणों एवं उपचार के लिए विदेश जाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि इस बात की आशंका है कि वह वापस नहीं लौटेंगे । विशेष सीबीआई अदालत रविन्दर कौर ने चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति देने के रिषी के अनुरोध को खारिज कर दिया। सत्तावन वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रिषी की फर्म टाट्रा सिपाक्स यूके द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के भारत अर्थ मूवर्स लि (बीईएमल) को टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच चल रही है। अदालत ने कहा, ‘जैसा कि मेरे पूर्ववर्ती (न्यायाधीश) ने 17 अक्तूबर 2012 को कहा था, इस बात की प्रबल आशंका है कि आरोपी (रिषी) विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद आगे की जांच या सुनवाई का सामना करने के लिए भारत वापस नहीं आये। :ऐसी स्थिति में: जांच एजेंसी या अदालत में उसकी उपस्थिति को सुनिश्चित नहीं किया जा सकेगा।’ न्यायाधीश ने रिषी को विदेश जाने की अनुमति देने से इंकार करने के साथ साथ 31 मार्च 2012 को निकाले गये लुक आउट परिपत्र को वापस लेने या स्थगित करने के उसके अनुरोध को भी खारिज कर दिया। इससे पूर्व पिछले वर्ष 17 अक्तूबर को एक अदालत ने रिषी के इसी तरह के अनुरोध को खारिज किया था। रिषी ने ब्रिटेन सहित विदेश में कुछ जगह जाने की इजाजत मांगी थी। उसने कहा था कि उसे विदेश में व्यावसायिक कारणों से ग्राहकों, कर्मचारियों और बैंकरों से व्यक्तिगत रूप से मिलना है। इसके अलावा उसे अपने रोगों का उपचार करवाने की भी जरूरत है। उसने अदालत से कहा कि वह यकृत के रोगों से पीड़ित है तथा भारत में इस रोग का कोई उपचार नहीं है। उसे चिकित्सक से निजी विचार विमर्श के लिए विदेश जाना पड़ेगा। बहरहाल, सीबीआई ने उसके अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि वह भारत से भी अपना व्यवसाय चला सकता है तथा वह जिस रोग से पीड़ित है, उसका यहां भी उपचार हो सकता है। सीबीआई के वकील वी के शर्मा ने अदालत को बताया कि चेक गणराज्य को अनुरोध पत्र जारी किया गया है और इसे जल्द ही भेजा जायेगा। इस बात की भी आशंका है कि यदि रिषी को विदेश जाने की अनुमति दी जाती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। अदालत ने रिषी के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा, ‘केवल इस कारण से कि आरोपी :रिषी: ने जांच में सहयोग एवं भागीदारी की, यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि उसके कानून के शिकंजे से बच निकलने की कोई आशंका नहीं है।’ वेक्ट्रा के प्रमुख से सीबीआई ने कई बार पूछताछ की है। यह पूछताछ टाट्रा ट्रक सौदे में कथित अनियमितता को लेकर है क्योंकि रिषी की टाट्रा सिपाक्स यूके में खासी भागीदारी है। सीबीआई ने रिषी तथा रक्षा मंत्रालय, सेना एवं बीईएमएल के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिनन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:15 AM
जया, करूणा चाहते हैं कि भारत शामिल न हो चोगम में

चेन्नई। तमिलनाडु में श्रीलंकाई तमिलों के समर्थन में प्रदर्शनों के बीच सत्तारूढ अन्नाद्रमुक और एम करूणानिधि नीत द्रमुक दोनों ने केन्द्र पर इस मांग के साथ दवाब बनाया कि भारत को इस साल कोलंबो में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) का बहिष्कार करना चाहिये । मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में कहा, ‘भारत को कोलंबो में होने वाले चोगम से दूर रहना चाहिये, इससे अत्यधिक शोषित तमिल अल्पसंख्यकों के साथ न्याय के लिये श्रीलंका पर दवाब बनाया जा सकेगा ।’ इससे कुछ समय पहले द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें नयी दिल्ली से दुनियाभर में तमिलों की भावना को प्रदर्शित करने तथा लोकतांत्रिक भावना बनाये रखने के लिये राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक का बहिष्कार करने को कहा गया । द्रमुक की बैठक में एक प्रस्ताव में कहा गया कि कि जब कुछ देशों ने चोगम में शामिल होने के खिलाफ फैसला किया है, ‘भारत को बिना किसी झिझक तत्काल बहिष्कार के अपने फैसले का ऐलान करना चाहिये ।’ जयललिता ने कड़े शब्दों वाले पत्र में कहा, ‘चोगम में भारतीय पक्ष के किसी भी तरह की शिरकत अथवा बातचीत से न केवल श्रीलंका शासन को बल मिलगा बल्कि इस अत्यधिक संवेदनशील मुद्दे पर तमिलों की भावना एवं जनमत और भड़केगा ।’ उन्होंने कहा कि ‘गृह युद्ध के आखिरी चरण में युद्धअपराध और नरसंहार तथा हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों के लिये ’ किसी अंतरराष्ट्रीय ढांचे के तहत जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये कोलंबो में प्रस्तावित चोगम से भारत को श्रीलंका पर फिर से दवाब बनाने का अवसर मिला है । जयललिता ने कहा, ‘एक उभरती महान शक्ति तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के दावेदार के नाते भारत का यह दायित्व है कि वह सुनिश्चित करे कि दुनिया में कहीं भी, खासकर उसके पड़ौस में, लोकतंत्र के मूल्यों और मानवाधिकारों के प्रति सम्मान बरकरार रहना चाहिये।’ उन्होंने कहा कि भारत को किसी अन्य देश में आयोजन के लिये कहना चाहिये और ‘अगर भारत यह राजनीतिक पहल करता है तो राष्ट्रमंडल देशों के सदस्यों के बीच व्यापक आधार वाला समर्थन संभव हो सकता है ।’ श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ समर्थन में पिछले कुछ दिनों से राज्य में छात्र, वकील और कुछ अन्य तमिल समर्थक संगठन प्रदर्शन और अनशन कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:16 AM
सोनिया की बैठक में कांग्रेस और सपा प्रतिनिधियों में हुई बहस

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यहां हुए जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रतिनिधियों के बीच तीखी बहस हो गयी और सोनिया को उसमें हस्तक्षेप करके उन्हें शांत कराना पड़ा। बैठक में शामिल रहे सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह ने राज्य की सपा सरकार द्वारा शुरू की गयी राम मनोहर लोहिया ग्राम योजना के तहत गांवों के चयन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव केन्द्रीय योजनाओं के धन को राज्य की योजनाओं में खर्च करके अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। सिंह के यह कहते ही बैठक में शामिल प्रदेश सरकार के मंत्री मनोज पाण्डेय ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बैठक में विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और इसमें दोषारोपण का खेल ना खेला जाए। बैठक में शामिल सपा के दो और विधायकों ने भी पाण्डेय की बात का समर्थन करते हुए चेतावनी दी कि अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ कहे गये शब्द वापस नहीं लिये गये तो वह बैठक का बहिष्कार कर देंगे। इस पर सपा तथा कांग्रेस सदस्यों के बीच बहस-मुबाहिसा होने लगा। पाण्डेय ने बताया, ‘मैंने लोहिया ग्रामों के चयन में पक्षपात होने के आरोपों का विरोध किया था। जो भी गांव चयनित हुए हैं वे पिछड़े हैं और सोनिया जी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ही आते हैं। मेरा कहना था कि मुख्यमंत्री का नाम बेवजह विवाद में ना घसीटा जाए।’ उन्होंने कहा कि सोनिया ने उनकी राय का समर्थन किया और अपनी पार्टी के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह से कहा कि वह बहस नहीं करें। कांग्रेस अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गयी। इस बारे में बात करने के लिये सिंह से सम्पर्क की कोशिश की गयी लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:16 AM
राष्ट्रपति 13 अप्रैल को प्रदान करेंगे स्कोप अवार्ड

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आगामी 13 अप्रैल को विज्ञान भवन में स्कोप उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निकाय स्कोप के चेयरमैन अरूप रायचौधरी ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। स्कोप चेयरमैन के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा कर रहे चौधरी ने कहा, ‘(इस दौरान) पीएसयू को सशक्त करने, स्वायत्तता देने, एमओयू प्रणाली में सुधार, परियोजनाओं को मंजूरी देने में तेजी लाने जैसे अहम मुद्दों पर कंपनियों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पहली बार बैठक की।’ सार्वजनिक उपक्रमों के साथ यह बैठक गत 23 अक्तूबर को नयी दिल्ली में हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने सचिवों की एक समिति गठित की जिसमें अलग..अलग क्षेत्र में काम कर रही सार्वजनिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि सार्वजनिक कंपनियों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए गठित रूंगटा समिति जल्द ही मंत्रिमंडल को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी और इसे मंजूरी मिलने के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दे हल हो जाएंगे। इस दौरान, स्कोप के महानिदेशक यू.डी. चौबे ने सार्वजनिक कंपनियों की सीएसआर गतिविधियों के बारे में कहा कि कंपनियां अपने शुद्ध लाभ का 2 प्रतिशत अनिवार्य रूप से सीएसआर के लिए इस्तेमाल करती रही हैं और उनका जोर रहा है कि इसका लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:17 AM
यस बैंक बना आईपीएल का अधिकारिक साझीदार

नई दिल्ली। यस बैंक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भागीदारों की सूची में जुड़ गया है, जिसमें पेप्सी और वोडाफोन जैसी कंपनी शामिल हैं। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैंक के इस जुड़ाव का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘आगामी हफ्तों और महीने में हमारा रिश्ता मजबूत होगा और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम टूर्नामेंट का शानदार आयोजन करेंगे।’ यस बैंक के संस्थापक, प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि यस बैंक का पांच साल के लिये जुड़ाव हमारी ब्रांड को लोकप्रियता प्रदान करेगा।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:17 AM
लियाकत पर चर्चा के लिए नेशनल कांफ्रेंस का कार्यस्थगन प्रस्ताव खारिज

जम्मू। नयी दिल्ली में कथित आतंकवादी लियाकत अली शाह की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में चर्चा की मांग करते हुए सत्तारूढ नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने राज्य विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा जिसे विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने खारिज कर दिया। विधायक और एनसी के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने लियाकत की गिरफ्तारी के विषय पर चर्चा कराने और राज्य सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा। हालांकि जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि वे इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं होने देंगे। विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ इस मामले में बात कर चुके हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा इस मामले में जांच कराने की मांग कर चुके हैं। बाद में सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में वानी ने कहा कि उनकी पार्टी जानना चाहती है कि क्या लियाकत पुनर्वास नीति के तहत आया था। उन्होंने कहा, ‘अगर वह इस नीति के तहत आया है तो उसे जेल में रखने की कोई वजह नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री के साथ इस बारे में बातचीत की है जिन्होंने जांच का वादा किया है।’ जेकेएनपीपी के सदस्य बलवंत मनकोटिया ने कहा, ‘भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर इस सदन में चर्चा नहीं होनी चाहिए। पहले वे (एनसी) गुरू पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाये थे और अब लियाकत पर ले आये। हम यह नहीं होने देंगे।’ दिल्ली पुलिस ने लियाकत के हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी होने का दावा करते हुए उसे गिरफ्तार किया लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि वह उग्रवादी था जिसने पुनर्वास नीति के तहत समर्पण किया है। लियाकत को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों की गृह मंत्रालय जांच कर रहा है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:18 AM
संजय दत्त ने काफी झेला है : ममता

कोलकाता। उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में दोषी ठहराये गये अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की मांग कर रहे नेताओं एवं फिल्म सितारों की पंक्ति में शामिल होते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘वह इस भारी भूल के लिए पहले ही काफी झेल चुके हैं।’ मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मुझे समाज और फिल्म हस्तियों के यह अनुरोध मिले हैं कि संजय को अब और परेशानी नहीं झेलनी पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह मेरे हाथ में नहीं है, मेरा मानना है कि वह पूर्व में की गयी इस बड़ी गलती के लिए पहले ही काफी झेल चुके हैं। पूरी तरह से बर्बाद हो जाने के बाद उन्होंने अपने करियर को फिर से संवारा।’ संजय के पिता सुनील दत्त के साथ अपने संबंधों की याद करते हुए तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ने कहा कि उन दोनों ने टाडा के दुरूपयोग की आशंका को देखते हुए इसके खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे सुनील दत्त की याद आ रही है। वह जब भी कोलकाता आते, मेरे घर जरूर आते। यदि वह जीवित होते तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह संजय को परेशान नहीं होने देते।’ ममता ने कहा, ‘मेरी दिल में भी वही भावनाएं हैं । हमें संजय के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ताकि वह शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।’ उच्चतम न्यायालय ने 2006 में संजय दत्त को दी गयी छह साल के जेल की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। त्रेपन वर्षीय अभिनेता चूंकि 18 माह जेल में बिता चुके हैं, उन्हें अब साढे तीन साल जेल में और बिताने होंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:18 AM
दक्षिण कोरियाई महिला से छेड़छाड़

कोलकाता। शहर के ठाकुरपुकुर इलाके में बस में यात्रा करते वक्त दक्षिण कोरिया की एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) डी पी सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला ने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया गया है और अदालत में पेश किया जाना है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:19 AM
अश्लील एसएमएस भेजने पर पत्नी व घर वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

नई दिल्ली। एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह एक व्यक्ति की पत्नी और उसके परिवार के (पत्नी) सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप है कि उन लोगों ने उस व्यक्ति के मोबाइल फोन पर उसके धर्म को अपमानित करने के इरादे से ‘अश्लील’ एसएमएस भेजे। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सौम्या चौहान ने जामिया नगर थाने के प्रभारी को दिल्ली के एक परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिकायत और दस्तावेजों पर गौर करने के बाद अदालत का मानना है कि शिकायतकर्ता को भेजे गए एसएमएस अश्लील और आपत्तिजनक हैं तथा उसके धर्म के अपमान के इरादे से जान बूझकर एसएमएस भेजे गए। अदालत ने कहा कि संदेश मोबाइल फोन से भेजे गए, इस वजह से इसमें सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66ए भी प्रभावी होती है। अदालत ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा तथा अगली सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख मुकर्रर की। उस व्यक्ति ने अदालत से गुहार लगायी थी कि उसकी पत्नी और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोगों ने उसकी धार्मिक भावना आहत करने के लिए अश्लील एसएमएस भेजे। शिकायतकर्ता ने उन लोगों पर दो समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने का भी आरोप लगाया। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने जिस महिला से शादी की, वह दूसरे धर्म की है। शादी के बाद महिला ने पति का धर्म अपना लिया। लेकिन महिला के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि दो साल तक उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहा लेकिन उसके बाद महिला के घर वालों ने वैवाहिक जीवन बर्बाद करने के लिए षडयंत्र किया और उसे परेशान करने लगे। उसने कहा कि अपनी पत्नी को ससुराल से बाहर निकालने के लिए उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दाखिल की थी। लेकिन महिला ने अदालत के समक्ष एक बयान में कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:43 AM
जरदारी के साथ मनमुटाव के बाद बिलावल ने पाकिस्तान छोड़ा

इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कामकाज को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ मनमुटाव के बाद उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी देश से चले गए हैं। चुनाव से ठीक पहले इस स्टार प्रचारक का पाकिस्तान से जाना पीपीपी के लिए बड़ा झटका है। हाल ही में बिलावल को पीपीपी का मुख्य संरक्षक नामित किया गया था। उनका अपने पिता जरदारी और बुआ फारयाल तालपुर के साथ पार्टी को कुछ मुद्दों पर संभालने को लेकर मनमुटाव हुआ। इनमें आतंकवादी हिंसा, शिया समुदाय के खिलाफ हो रहे हमले और टिकटों के मुद्दे शामिल हैं। पाकिस्तान में आगामी 11 मई को संसदीय चुनाव होना है। इस घटनाक्रम के बारे में दो सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बिलावल ने पिता को स्पष्ट कर दिया है कि वह महसूस करते हैं कि पार्टी ने पिछले साल मलाला यूसुफजई पर तालिबान के हमले, क्वेटा में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले तथा कराची हिंसा जैसे मुद्दों को मजबूती के साथ नहीं उठाया है। सूत्रों के अनुसार युवाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर पार्टी के रुख को लेकर बिलावल खासे नाराज थे। यह उस वक्त हुआ है जब इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ युवाओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। सूत्रों ने कहा कि 24 वर्षीय बिलावल अपनी बुआ फारयाल तालपुर के रवैये से भी नाराज थे क्योंकि उन्होंने सिंध प्रांत में कुछ उन उम्मीदवारों को टिकट देने से इंकार कर दिया था जिनकी सिफारिश खुद बिलावल ने की थी। एक सूत्र ने कहा, ‘पिछले महीने बिलावल ने करीब 200 पीपीपी कार्यकर्ताओं के के नाम सुझाए थे और सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री कईम अली शाह से उन्हें काम देने के लिए कहा था, लेकिन फारयाल ने इसमें दखल दिया। इसके बाद बुआ और भतीजे के बीच तल्खी बढ गई।’ बिलावल ने इन मुद्दों को लेकर पिता के साथ चर्चा की और पार्टी के मामलों में खुद फैसला करने का अधिकार मांगा। सूत्रों का कहना है कि जरदारी ने अपनी बहन का पक्ष लिया। उनकी बहन फारयाल पार्टी के मामलों में प्रमुख भूमिका निभाती हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘जब जरदारी ने बिलावल से कहा कि वह राजनीतिक रूप से परिपक्व हो जाएंगे तो पार्टी की कमान उन्हें सौंप देंगे तो बिलावल नाराज हो गए और दुबई चले गए।’ सूत्रों के अनुसार एक बार मामला काफी गरमा गया और बिलावल ने कहा, ‘अगर मुझे वोट देना हो तो मैं पीपीपी को वोट नहीं दूंगा।’ बिलावल के पिछले सप्ताह अचानक दुबई चले जाने से पीपीपी के भीतर बेचैनी बढ गई है क्योंकि पार्टी चुनाव में उन्हें आगे रखकर उन मतदाताओं को लुभाना चाहती थी तो भुट्टो परिवार के लिए पारंपरिक मतदाता रहे हैं। पीपीपी के एक नेता ने कहा, ‘बिलावल को पीपीपी के स्टार प्रचारक के रूप में पेश किया गया क्योंकि राष्ट्रपति होने के कारण जरदारी चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सकते।’ उन्होंने कहा, ‘बिलावल के बिना पार्टी लोगों, खासकर पीपीपी के घोर समर्थकों के की भावनाओं को स्पर्श नहीं किया जा सकेगा।’ इस नेता ने कहा कि उन्हें डर है कि बिलावल के चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने से पीपीपी को ‘भुट्टो वोट’ नहीं मिल सकेंगे। पीपीपी नेताओं ने स्वीकार किया है कि आगामी चार अप्रैल को गढी खुदा बख्स से पीपीपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के मौके पर बिलावल मौजूद नहीं हो पाएंगे। इन नेताओं का कहना है कि बिलावल सुरक्षा कारणों से इस मौके पर मौजूद नहीं होंगे और टेलीफोन के जरिए अपना संबोधन देंगे। हाल ही में पीपीपी के महासचिव चुने गए लतीफ खोसा ने पीटीआई से कहा, शायद सुरक्षा कारणों से बिलावल चुनावी सभाओं में शामिल नहीं हो सके और उनके टेलीफोन के जरिए इन सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है। पीपीपी प्रवक्ता कमर जमां कायरा ने भी कहा कि सुरक्षा संबंधी खतरों के कारण बिलावल चार अप्रैल की सभा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:44 AM
कयानी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री से मुलाकात की, सुरक्षा हालात की जानकारी दी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो से मुलाकात कर उन्हें देश के सुरक्षा हालात से अवगत कराया । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कयानी ने सुबह प्रधानमंत्री के आवास पर खोसो से मुलाकात की और ‘उन्हें देश की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया । ’ कयानी ने प्रधानमंत्री बनने के लिये खोसो को बधाई दी । खोसो के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है । पाकिस्तान में 11 मई को चुनाव होने हैं । इससे पहले चुनाव आयोग ने आम चुनाव के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर सैनिक तैनात करने को कहा था । सेना ने लेकिन कहा था कि उसके अधिकांश सैनिक सीमाओं की हिफाजत और आतंकवाद निरोधी अभियान में लगे हैं । सेना और चुनाव आयोग के बीच अब केवल संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सैनिकों की तैनाती पर बातचीत चल रही है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:45 AM
फिल्म स्टार और क्रिकेटरों का फुटबाल मैच 30 मार्च को

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं लेकिन 30 मार्च को यहां फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के बीच होने वाले चैरिटी फुटबाल मैच में वह विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगे। इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। फिल्मी सितारों की टीम का नाम आल स्टार्स फुटबाल क्लब रखा गया है जिसकी अगुवाई अभिषेक बच्चन करेंगे। इस टीम में रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे बालीवुड सितारे भी शामिल हैं। क्रिकेटरों की टीम को आल हर्ट फुटबाल क्लब नाम मिला है जिसकी कमान कोहली के हाथों में होगी। इस टीम की तरफ से धोनी और युवराज सिंह जैसे चोटी के क्रिकेटर भी खेलेंगे। आयोजकों ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होने वाले इस मैच के लिये सबसे कम कीमत का टिकट 200 रुपये का है। इसके लिये 400 रुपये के टिकट भी मौजूद हैं। वीआईपी सेक्सन का टिकट 2500 रुपये का रखा गया है जबकि डोनोर पास का मूल्य 5000 रुपये है। इन टिकटों को टिकटजीनी.काम की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन खरीदा जा सकता है। इनके अलावा बरिस्ता आउटलेट, ट्वेंटीफोर सेवन स्टोर, मोबाइल स्टोर्स और लैंडमार्क से भी खरीदा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:46 AM
श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर अमेरिका ने भारत के साथ विचार-विमर्श किया था: ब्लैक

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया के दौरान अमेरिका ने भारत के साथ नजदीक से विचार-विमर्श किया था। दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक ने बीबीसी की सिंहली भाषा की सेवा को दिए साक्षत्कार में कहा, ‘हमने पूरी प्रक्रिया के दौरान भारत के साथ बहुत नजदीक से काम किया और भारत की ओर से प्रस्ताव में किए गए कुछ बदलावों का हमने स्वागत किया।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की ओर से मिले सहयोग से हम बहुत संतुष्ट हंै। मेरा मानना है कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के साथ काम करना जारी रखना होगा क्योंकि भारत का इस क्षेत्र में खासा असर है।’ ब्लैक के इस साक्षात्कार का लिखित ब्यौरा अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किया है। पिछले दिनों अमेरिका समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में भारत सहित 25 देशों ने मतदान किया था। प्रस्ताव के विपक्ष में 13 मत पड़े थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:46 AM
ओबामा ने खुफिया सेवा पद पर जूलिया पियर्सन को नियुक्त किया

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जूलिया पियर्सन को खुफिया सेवा के नये निदेशक के तौर पर नियुक्ति किये जाने की घोषणा की है। इस पद के लिए पहली बार किसी महिला की नियुक्ति की गयी है। खुफिया सेवा का प्रमुख अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होता है। कल ओबामा ने एक बयान में बताया ‘‘जुलिया इस खास एजेंसी का नेतृत्व करने की योग्य है जो न सिर्फ महत्वपूर्ण समारोहों में अमेरिकियों की, बल्कि हमारे वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा करती है । यह हमारे नेताओं और खुद मझे एवं मेरे परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा कि जुलिया का कैरियर अनुकरणीय रहा है और मैं जानता हूं कि उनका यह अनुभव इस महत्वपूर्ण एजेंसी से जुड़े पुरूष और महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने के दौरान काम आएगा। वर्तमान में जूलिया पियर्सन यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस :यूएसएसएस: के कार्यालय में चीफ आॅफ स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:48 AM
सीरियाई लोगों की वैध प्रतिनिधि है एसओसी: अमेरिका

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस का कहना है कि सीरियाई विपक्षी समिति (एसओसी) सीरियाई लोगों की एक वैध प्रतिनिधि है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह इस समिति के किसी खास व्यक्ति या इसके अंदर के किसी खास समूह का समर्थन नहीं करता है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सीरियाई विपक्षी गठबंधन का समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि सीरिया में विपक्षी दलों का यह एक वैध प्रतिनिधि है। राष्ट्रपति असद के शासन से वहां लोगों को छुटकारा दिलाएगा। असद के हाथ अपने ही लोगों के खून से सने हुए हैं।’ कर्नी ने कहा कि अमेरिका इस युद्धग्रस्त देश के नागरिकों की मानवीय मदद जारी रखेगा और यहां के विपक्षी दलों को मदद देता रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की गैर घातक सहायता के तहत नागरिक कार्यकर्ताओं की छमता के विकास के लिए साजो सामान व प्रशिक्षण प्रदान करना और सीरियाई लोगों को एसओसी व दूसरी समन्वय समिति से जोड़ने जैसे कार्य शामिल हैं। इस बीच, गृह विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि सीरियाई विपक्ष अपने नेतृत्व से जुड़ा मसला जल्द से जल्द सुलझा ले। संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हमारा समर्थन इस संगठन को है, न की किसी खास व्यक्ति को। हम एक संयुक्त सीरिया के उनके नजरिए का समर्थन करते हैं, एक ऐसे भविष्य का जहां सरकार की नजर में सभी नागरिक एक समान हों।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:49 AM
कुडनकुलम-1 अगले महीने परिचालित हो जाएगा: प्रधानमंत्री

डरबन। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की इकाई-1 का परिचालन अगले महीने से आरंभ हो जाएगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बीती रात प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को यह भरोसा दिलाया। सिंह ने पुतिन से कहा, ‘मुझे आपको यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कुडनकुलम-1 का परिचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। इकाई-3 और इकाई-4 को सभी तरह की आंतरिक अनुमति मिल चुकी है और हम उम्मीद करते हैं कि इनका भी परिचालन शुरू हो जाएगा।’ पुतिन के साथ मुलाकात के समय प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन मौजूद थे। तमिलनाडु के तिरूनेवेली जिले में स्थित कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र विवाद में रहा है, क्योंकि स्थानीय लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते साल जापान में फुकुशिमा परमाणु त्रासदी के बाद विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया था। सिंह ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर कहा कि मौजूदा स्थिति पर दोनों देश संतुष्ट नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को निर्देशित किया है कि वह रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं रणनीतिक कार्यक्रम के जिम्मेदार लोगों के साथ संपर्क में रहें।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:50 AM
कोझीकोड के ‘जमोरिन’ का निधन

कोझीकोड। कोझीकोड के जमोरिन (शाही शीर्षक) पी के श्रीमानवेदन का बढती उम्र से जुड़ी समस्याओं के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जमोरिन कोझीकोड के राज घराने के वंशजों का शीर्षक है। राजा (101 वर्ष) की दो बेटियां हैं। जमोरिन केरल के तत्कालीन मालाबार क्षेत्र के शासक हुआ करते थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:51 AM
किशोरी के साथ बलात्कार

बहरमपुर (ओडिशा) । ओडिशा के गंजम जिले में एक किशोरी के साथ बलात्कार के मामले में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। बेगुनियापाड़ा थाने के प्रभारी आर आर प्रधान ने बताया कि गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी युवक की चिकित्सा जांच की गई है। आरोपी को कल एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अधिकारी ने कहा कि बहरमपुर के एमकेसीजे चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 15 वर्षीय पीड़िता की भी चिकित्सा जांच की गई है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:52 AM
राजनीति कर रहे हैं फेसबुक प्रमुख जुकरबर्ग

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग शिक्षा और आव्रजन नीति जैसे क्षेत्रों में राजनीतिक सुधार लाने की दिशा में एक समूह को लांबिग करने में मदद कर रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को क्रानिकल, पोलिटिको और वाल स्ट्रीट जर्नल जैसे अखबारों ने लिखा है कि दुनिया की अग्रणी नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सह संस्थापक 28 वर्षीय जुकरबर्ग प्रौद्योगिकी उद्योग को एकजुट करने में मदद कर रहे हैं। खबरों में अज्ञात सूत्रों का हवाला दिया गया है, जबकि फेसबुक ने इस खबर पर टिप्पणी नहीं की। इस समूह ने कथित तौर पर करीब 5 करोड़ डालर धन जुटाने का लक्ष्य रखा है और जुकरबर्ग एवं प्रौद्योगिकी उद्योग के अन्य कार्यकारी पहले ही इसका एक अहम हिस्सा दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सिलीकान वैली लंबे समय से उन विदेशियों के लिए अमेरिका के द्वार खोलने की पुरजोर वकालत करती रही है जो प्रौद्योगिकी तौर पर अत्यधिक कुशल हैं, लेकिन सख्त आव्रजन नियमों के चलते ऐसा नहीं हो पाया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:52 AM
कर्नाटक में भाजपा से निष्कासित मंत्री बर्खास्त

बेंगलूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित कर्नाटक के आबकारी मंत्री एम पी रेणुकाचार्य को एक और झटका लगा है । पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के कारण मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। राज भवन से जारी सूचना में बताया गया है कि शेट्टार ने रेणुकाचार्य को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाने की राज्यपाल एच आर भारद्वाज से सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार लिया गया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के तौर पर प्रहलाद जोशी द्वारा अनुशासनहीनता के खिलाफ उठाए गए इस पहले कदम के तहत रेणुकाचार्य को कल ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के कारण निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कल ही उनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा की थी। जोशी ने बी एस येदियुरप्पा के करीबी रहे रेणुकाचार्य पर राज्य के पार्टी नेताओं के खिलाफ बाते करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन चुके थे। रेणुकाचार्य ने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के खिलाफ बातें की थी। रेणुकाचार्य की इस बयानबाजी को ‘पार्टी विरोधी रवैया’ और ‘अनुशासनहीनता’ करार देते हुए जोशी ने उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:54 AM
बलात्कार के मामले में युवक और उसकी मां गिरफ्तार

थाणे। नालासोपाड़ा जिले में 21 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित बलात्कार के सिलसिले में एक युवक और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान उमय अरून साकपले के रूप में की गई है । साकपले को एक पुलिस कांस्टेबल की पुत्री के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । उधर साकपले की मां अर्पणा को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी ने पीड़िता के साथ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये अगस्त 2012 में दोस्ती की थी । नाला सोपाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मुकुंद महाजन ने कहा, ‘शुरू में वे दोनों एक दूसरे से आनलाइन बातचीत करते थे । इस बीच जल्द ही उन्होंने मिलना शुरू कर दिया और साथ साथ खरीदारी की, बाहर गये और फिल्में देखी ।’ आरोपी बाद में एक दिन लड़की को अपने घर लाया और नशीला शीतल पेय पिलाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:55 AM
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदी नेता पर हमला

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लोगों के एक समूह ने एक अहमदी नेता के घर पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की। इस अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने आज बताया कि हमले में नेता और उनके परिवार के दो सदस्य घायल हुए हैं। लाहौर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसुर जिले में जमात अहमदिया पाकिस्तान के स्थानीय विभाग के अध्यक्ष मलिक मकसूद अहमद के घर पर कल लगभग 15 लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। जमात अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता सलीमुद्दीन ने बताया कि इस हमले में अहमद और दो रिश्तेदार घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कसुर के शमसाबाद इलाके में अहमदी समुदाय से जुड़े करीब एक दर्जन परिवार रहते है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मौलवियों की अगुवाई में स्थानीय लोग उन पर इलाका छोड़ कर जाने का दबाव बना रहे थे । उन्होंने कहा कि पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान के अहमदी समुदाय खुद को मुस्लिम बताते हैं, लेकिन वर्ष 1974 में हुए संविधान संशोधन के तहत उन्हें गैर इस्लामी करार कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:55 AM
बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या

जयपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के नंगला गांव में कल रात एक व्यक्ति ने मकान के बाहर अपने परिवार के साथ सो रही बच्ची को उठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद उसे कुएं में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अबोध बच्ची का शव कुएं से निकाला । पुलिस सूत्रों के अनुसार रघुवीर सिंह ने परिवार के साथ चबूतरे पर सो रही करीब बारह वर्षीय बालिका को उठाकर सुनसान इलाके में ले गया और दुष्कर्म कर कुएं में फेक दिया । उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या कर शव को कुएं के पास पटका या बालिका की मौत कुएं में गिरने से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा । उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी उस समय लगी जब पिता को बालिका नजर नहीं आयी और उसे ढूंढा गया । पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:57 AM
कश्मीर से कन्याकुमारी तक उड़ा रंग गुलाल

नई दिल्ली। रंगों के पर्व होली के मौके पर देश के प्रत्येक हिस्से में लोगों ने परंपरागत ढंग से उत्साहपूर्वक होली मनायी । कश्मीर में देशवासियों ने सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ जमकर होली खेली और ‘धरती के स्वर्ग’ कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में आम लोगों ने गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी । उत्साह और उमंग का त्योहार होली पूरे मौज मस्ती के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया जबकि पुलिस ने हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जो ढोल बजाकर नृत्य कर रहे थे और होली की मस्ती में डूबे हुये थे । रंग से सराबोर हुड़दंग करने वाले सड़कों और संकरी गलियों में उतर आये और पूरे उत्साह के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया, एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाये तथा परंपरागत मिठाइयां बांटी । लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और होली की मुबारकबाद दी । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी छतों से खडे होकर रंगों से भरे गुब्बारे फेंके और उन्हें आने जाने वालों को ‘होली है’ कहकर इस रंग उत्सव की बधाई दी । यह त्योहार शीत रितु की समाप्ति और बसंत के आगमन का सूचक है । केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों के साथ एक सीमा चौकी पर होली खेली । शिंदे सुबह के समय यहां पहुचे । इसके बाद वह तनोत माता मंदिर और बीएसएफ की चौकी पर गये ।
कश्मीर में हिंदू समुदाय के लोगों और सुरक्षा बलों ने परंपरागत उत्साह और हर्षोल्लास के माहौल में होली का त्योहार मनाया । सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवान कश्मीर घाटी में शिविरों में इकट्ठा हो गये और बालीवुड के होली पर लोकप्रिय गीतों पर नृत्य किया और एक दूसरे पर रंग लगाया । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आशा जताई कि यह महोत्सव राष्ट्रीय मूल्यों में विश्वास को बढायेगा और एकता तथा भाईचारे को बढावा देगा । राष्ट्रपति ने कहा, ‘होली के उल्लासपूर्ण मौके पर मैं अपने देशवासियों को बधाई और शुभकामनायें देता हूं । बसंत रितु के आने की घोषणा करता यह महोत्सव उत्साह, आशा का अग्रदूत है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि रंगों का त्योहार होली जिंदगी और अच्छाई का त्योहार है और इससे भाइचारे की भावना को मजबूती मिलती । जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आशा जताई कि रंगों का महोत्सव होली राज्य में शांति, प्रगति और समृद्धि का अग्रदूत होगा । भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी यहां अपने आवास पर लोगों और पार्टी नेताओं से मिले । पंजाब में अमृतसर जिले में बीएसएफ के जवानों ने अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का त्योहार मनाया ।
उत्तर प्रदेश में रगों का त्यौहार होली परम्परा ढंग से गुलाल और रंगो को एक दूसरे पर डाल कर सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाया गया और छिटपुट घटनाओं को छोड कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। एहतिहात के तौर पर प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में कडी सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबंध किय गये। गंगा जमुनी तहजीब वाली राजधानी लखनऊ के पुराने लखनऊ क्षेत्र में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से एक दूसरे पर गुलाल और रंगों की बौछार कर होली मनाई तो दूसरी ओर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा वृन्दावन के बरसाने में परम्परागत ढंग से लठमार होली खेली गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने इटावा स्थित सैफई में भव्य होली का आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों के साथ गुलाल और रंगों से होली खेली और एक दूसरे को मुबारकबाद दी । बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर होली मनायी तथा पूरे राज्यवासियों को इस विशेष पर्व पर शुभकामना दी । उन्होने कहा कि इस वर्ष की होली विशेष है क्योंकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसके लिये केन्द्र में हो रही सुगबुगाहट पर लोगों में उत्साह और कुतुहल है । देश के अन्य हिस्सों में भी होली का पर्व शांतिपूर्ण और परंपरागत ढंग से मनाया गया है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:58 AM
शिंदे ने भारत-पाक सीमा के करीब बीएसएफ जवानों के साथ मनाई होली

जैसलमेर। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर तैनात जवानों के साथ होली मनाई। शिंदे आज तड़के दिल्ली से विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे और फिर वहां से वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से बावलियांवाला सीमा चौकी पहुंचे। बीएसएफ की गहरे हरे रंग की वर्दी पहने शिंदे सीमा पर राजस्थानी लोकसंगीत पर झूमते जवानों के साथ न सिर्फ खुद थिरके, बल्कि उन्होंने जवानों को ‘गुलाल’ भी लगाया। वहीं शिंदे को भी कई जवानों ने गुलाल लगाए, जिस कारण उनके इर्द-गिर्द भारी भीड़ जमा हो गई। पाकिस्तान की बिलावल चौकी के पास बनी बीएसएफ की इस बावलियांवाला सीमा चौकी पर शिंदे ने जवानों के साथ करीब ढाई घंटे का समय बिताया। शिंदे ने यहां सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इससे पहले ऐसी खुशी कभी नहीं मिली। अपनी इस यात्रा के दौरान शिंदे ने सीमा पर लगी बाड़ का भी मुआयना किया।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 12:59 AM
मुशर्रफ उत्तर पाकिस्तान के चित्राल से लड़ेंगे चुनाव

इस्लामाबाद। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ आगामी आम चुनावों में उत्तर पाकिस्तान के चित्राल से संसदीय चुनाव लड़ेंगे । यह घोषणा उनकी राजनीतिक पार्टी के सदस्यों ने की । आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के नेता शाहजादा खालिद परवेज ने कहा कि मुशर्रफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल से नामांकन पत्र दाखिल कगे । परवेज ने कहा कि एपीएमएल ने निर्णय किया है कि मुशर्रफ का नामांकन पहाड़ी इलाके से कराया जाए जहां पार्टी का ‘मजबूत वोट बैंक’ है । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एपीएमएल प्रमुख इस क्षेत्र से आसानी से जीत जाएंगे ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:00 AM
लेबर पार्टी के प्रमुख नेता डेविड मिलिबैंड ने राजनीति छोड़ी

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने ब्रिटेन की राजनीति छोड़ दी है और लेबर पार्टी के सांसद से इस्तीफे की घोषणा की है । दो वर्ष पहले पार्टी नेतृत्व की लड़ाई में उनके छोटे भाई ईड मिलिबैंड ने उनको मात दी थी । डेविड अब वैश्विक चैरिटी संगठन इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी के रूप में न्यूयॉर्क में रहेंगे । इससे उनके अपने भाई ईड के खिलाफ मुख्य धारा की राजनीति में लौटने को लेकर लगाए जा रहे कयास खत्म हो गए हैं । साउथ शील्ड्स से सांसद का पद छोड़ने के उनके निर्णय को ब्रिटेन की मीडिया द्वारा ‘सोप ओपेरा’ करार देने का मामला भी इसके साथ खत्म हो गया है । दो वर्ष पहले नेतृत्व की लड़ाई में ईड द्वारा उनको मात दिये जाने के बाद से इस कयास को मीडिया ‘सोप ओपेरा’ बता रही थी । साउथ शील्ड्स में अपनी पार्टी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की राजनीति को छोड़ना उनके लिए ‘काफी कठिन’ है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:02 AM
राष्ट्रगान मामले को वापस लेने की याचिका अदालत ने ठुकराई

कोच्चि। एक स्थानीय अदालत ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के खिलाफ राष्ट्रगान मामले में दाखिल की गई शिकायत को फिलहाल वापस लेने की अनुमति देने से इंकार कर दिया । याचिकाकर्ता जॉय कैथरथ ने गत सप्ताह कहा था कि वह इस मामले को जारी नहीं रखना चाहते हैं। इस याचिका को खारिज करते हुये एर्नाकुलम अदालत के अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट एम मनोज ने मौखिक रूप से कहा कि शिकायत के आधार पर गवाहों से पूछताछ की गई है और मामले में आरोप तय होने वाला है । इसलिये शिकायत की वापसी मानने योग्य नहीं है । इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी । उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि 16 दिसंबर 2008 को यहां फेडरल बैंक के एक कार्यक्रम में थरूर ने राष्ट्रगान के दौरान बाधा डाली थी ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:03 AM
लोकसभा चुनाव के बाद सपा होगी ‘किंगमेकर’ : मुलायम

इटावा। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सपा ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होगी और कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वे दल को केन्द्रीय भूमिका में लाने के लिये और मुस्तैदी से काम करें । सपा प्रमुख ने इटावा स्थित अपने पैतृक गांव सैंफई में होली उत्सव के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सपा ‘किंगमेकर’ की भूमिका में रहेगी और केन्द्र में उसके बगैर कोई भी पार्टी या गठबंधन सरकार नहीं बना सकेगा। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस भरोसे के साथ सपा को बहुमत देकर जिताया था और पार्टी को यही इतिहास आगामी लोकसभा चुनाव में दोहराने का लक्ष्य लेकर चलना होगा। यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अगले लोकसभा चुनाव में सपा को कम से कम 80 सीटें जिताएं ताकि किसी समाजवादी को केन्द्र की सत्ता में बैठाने का डाक्टर राम मनोहर लोहिया का सपना पूरा हो सके। राज्य के मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मौके पर कहा कि कार्यकर्ताओं का अगला निशाना पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को दिल्ली की गद्दी पर बैठाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सपा के पक्ष में बने माहौल को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर दिखेगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:03 AM
नजम सेठी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक मुख्यमंत्री चुना गया

लाहौर। वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को कल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक मुख्यमंत्री चुना गया । सेठी को 11 मई को होने वाले चुनाव से पहले पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रांत का कार्यवाहक मुख्यमंत्री चुना गया है। पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने सेठी को इस पद के लिए मनोनीत किया। पंजाब में हाल के समय तक शासन करने वाली पीएमएल..एन ने कहा कि उसे सेठी की उम्मीदवारी पर कोई एतराज नहीं है। पीएमएल..एन के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्ला ने संवाददाताओं के समक्ष पार्टी के निर्णय की घोषणा की। हालांकि, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ विपक्ष की पसंद से सहमत नहीं थे। इसके बाद इस मामले को समिति के समक्ष भेजा गया और तीन दिन तक चर्चा के बाद आम सहमति बन सकी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:05 AM
संजय दत्त के बाद काटजू ने जैबउनिस्सा को माफी देने की मांग की

नई दिल्ली। वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में दोषी करार दिये गये अभिनेता संजय दत्त को माफ करने की मांग के बाद भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने कहा कि वह अब राष्ट्रपति से अपील करेंगे कि इस मामले में एक और दोषी करार दी ई जैबउनिस्सा को मानवीय आधार पर माफ किया जाए। जैबउनिस्सा (70) को वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में दोषी ठहराया गया था। काटजू ने कहा, ‘मुझे अब लगता है कि जैबउनिस्सा भी माफी की हकदार हैं । मैं पहले से ही उनके मामले पर विचार कर रहा हूं और मैंने पूरे फैसले और अन्य सामग्रियों को पढा है और अब मेरी यह दृढ राय है कि वह भी माफी की हकदार हैं ।’ उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि मानवीय आधार पर और सेहत को देखते हुए जैबउनिस्सा को माफी दी जाये । काटजू ने कहा कि वह एक वृद्ध महिला हैं और उनका आपरेशन हुआ है । उन्होंने कहा कि यहां तक कि अदालत ने उन्हें साजिश रचने का दोषी नहीं पाया है । काटजू ने कहा कि वह जैबउनिस्सा की ओर से अपनी यह अपील करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:07 AM
होली का रंग छुड़ाने गंगा नहाने गये आठ युवक गंगा में डूबे
सात शव बरामद, एक लापता

कानपुर। होली के खेलने के बाद उसका रंग छुड़ाने गंगा नदी में नहाने गये आठ युवक कल शाम दो अलग अलग स्थानों पर डूब गये, इनमें से सात युवको के शव बरामद कर लिये गये जबकि एक युवक का शव अभी भी बरामद नही हुआ है । मृतकों की उम्र 16 वर्ष से 26 वर्ष के बीच है । कानपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि आज शाम होली खेलने के बाद कोहना थाना क्षेत्र गंगा बैराज पर पांच युवक गंगा नदी में नहाने आये थे । सभी होली का रंग छुड़ा रहे थे अचानक देखते ही देखते पांचो युवक गंगा में डूबने लगे और जबतक आसपास के लोग और पुलिस के गोताखोर इन्हें बचाते तब तक सभी डूब चुके थे । इन पांचो के शव पुलिस के गोताखोरो ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया । गंगा बैराज पर डूबने वाले युवकों में रिषभ त्रिपाठी (16), सोहित (16), मोहित (18), गौरव (16) तथा विनय (20) शामिल है । पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है । पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना बिठूर इलाके में हुई जहां होली के बाद गंगा नदी में नहाने आये तीन युवक गंगा नदी में डूब गये । पुलिस के अनुसार शाम को तीन युवक दिनेश सैनी (26), अंशु गुप्ता (25) तथा मोहित शर्मा (24) गंगा नदी में नहाते हुये होली के रंग छुड़ा रहे थे । नहाने के दौरान तीनों अचानक गहरे पानी में चले गये । इनकी चीख पुकार सुनकर पुलिस के गोताखोर और आसपास के लोग बचाव के लिये आये लेकिन उन लोगों को बचाया नहीं जा सका । काफी देर बाद दो युवकों का शव तो बरामद कर लिया गया लेकिन एक युवक का शव अभी तक बरामद नही हुआ है । पुलिस के गोताखोर लापता युवक को बरामद करने की कोशिश कर रहे है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:08 AM
नौसेना युद्ध कक्ष लीक मामले के आरोपी शंकरन को
प्रत्यर्पण के खिलाफ की गयी अपील में मिली हार

लंदन। नौसेना युद्ध कक्ष लीक मामले के आरोपी रवि शंकरन को भारत में किये जाने वाले प्रत्यर्पण के खिलाफ की गयी अपील के मामले में हार मिली है । लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में जिला न्यायाधीश निकोलस इवान्स ने अपने फैसले में कहा कि वह कोई साक्ष्य पेश नहीं कर सके कि ‘किसी मामले में वह जवाबदेह नहीं हैं ।’ मामले को अब ब्रिटेन के गृह सचिव थेरेसा मे को भेजा जाएगा जो शंकरन के भारत प्रत्यर्पण पर निर्णय करेंगे । नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर और पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल अरुण प्रकाश के रिश्तेदार शंकरन (46) युद्ध कक्ष से गुप्त सूचनाओं को हथियार डीलर को लीक करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मार्च 2006 में मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही वह फरार हैं । सीबीआई ने उसी वर्ष मई में उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था और जुलाई 2006 में आरोप पत्र दायर करने के बाद उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। शंकरन के लंदन में होने के खबर मिलने के बाद ब्रिटेन को प्रत्यर्पण के लिए आग्रह भेजा गया था और ब्रिटेन के अधिकारियों ने उन्हें अप्रैल 2010 में गिरफ्तार कर लिया था । नयी दिल्ली के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:09 AM
मध्य प्रदेश में मतदाताओं के ज्ञान और व्यवहार के लिये बेसलाइन सर्वे होगा

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन के पूर्व प्रदेश के मतदाताओं की चुनाव संबंधी जानकारी, ज्ञान, दृष्टिकोण, व्यवहार और उनकी धारणा के संबंध में सर्वेक्षण करवाया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य स्तर पर होने वाला बेसलाइन सर्वे आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा करवाया जायेगा। सर्वेक्षण के माध्यम से जानकारी का संकलन, विश्लेषण एवं प्रतिवेदन तैयार करने की कार्यवाही भी की जायेगी। बेसलाइन सर्वे के लिये सभी 230 विधानसभा क्षत्र में से 10 मतदान केन्द्र का चयन रेंडम आधार पर किया जायेगा। इनमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केन्द्र रहेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में से रेंडम आधार पर पांच-पांच महिला-पुरुष का चयन किया जायेगा। इनमें से दो-दो महिला एवं पुरुष युवा मतदाता:18-30 आयु वर्ग: होंगे। शेष तीन-तीन बुजुर्ग मतदाता:30 से उपर: होंगे। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र से 10 मतदाता का चयन कर उनसे निर्वाचन आयोग की प्रश्नावली के आधार पर जानकारी एकत्रित की जायेगी। इस प्रकार कुल 23 हजार मतदाता से जानकारी एकत्रित होगी। जिला स्तर पर बेसलाइन सर्वे की सम्पूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा करवाई जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के बाद मतदाताओं के चयन का कार्य मतदान केन्द्र स्तर के अधिकारी की देखरेख में होगा। मतदाताओं के चयन के बाद जिला स्तर पर उपलब्ध अन्वेषकों, प्रगणकों के अतिरिक्त स्थानीय प्रतिष्ठित एनजीओ, विश्वविद्यालयों एवं राज्य शासन के कर्मचारियों के माध्यम से प्रश्नावलियों को भरने का कार्य किया जायेगा। राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों, विश्वविद्यालय, आईसीएमआर इंस्टीट्यूट, जबलपुर, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म इंस्टीट्यूट, ग्वालियर, आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, ग्वालियर तथा अन्य गैर-शासकीय संस्थाओं को उनकी उपलब्धता के अनुसार इस कार्य से जोडने का प्रयास किया जायेगा। सर्वेक्षण के कार्य में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय क्रिस्प का भी सहयोग लेगा। प्रत्येक जिले में बेसलाइन सर्वे से जुडे अमले को प्रशिक्षित करने की भी व्यवस्था की जायेगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:10 AM
नासिक में 34 लड़कियों के उत्पीड़न के आरोप में अनाथालय कर्मचारी पुलिस रिमांड में

नासिक (महाराष्ट्र) । यहां जय आनंद अनाथाश्रम की छह से 14 साल उम्र की 34 लड़कियों का कथित उत्पीड़न करने को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किये गये इसके चार कर्मचारियों को 30 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में सौंप दिया है। पुलिस ने यहां बताया कि अनाथाश्रम के इन चारों कर्मचारियों को अदालत में पेश किया गया था। इस अनाथाश्रम को जय कालिका माता एजुकेशन ट्रस्ट संचालित करता है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों की लिखित शिकायत के बाद एक बाल कल्याण समिति की टीम ने अनाथाश्रम का दौरा किया और वहां लड़कियों का उत्पीड़न होता पाया। सभी लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए नासिक सदर अस्पताल भेजा गया है। अनाथाश्रम के गिरफ्तार कर्मचारियों के नाम भाउसाहेब थोराट, संतोष थोराट, जगन्नाथ भालेराव और हरीश पाटिल हैं। जिला महिला बाल विकास अधिकारी दिलीप हिवराले ने आश्रम में लड़कियों का यौन शोषण किये जाने की एक शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला शाखा ने अनाथाश्रम कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव किया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:11 AM
‘सिरी’ को लेकर एप्पल चीन की अदालत में

शंघाई। चीन की एक कंपनी ने आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल को यहां की एक अदालत में घसीटा है। एप्पल पर चीन की कंपनी के साफ्टवेयर की नकल करने का आरोप है। एप्पल के अधिकारी आज अदालत में पेश हुए। कैलिफोर्निया की कंपनी के उत्पाद चीन में हाथों हाथ बिक रहे हैं और कंपनी प्रमुख टिम कुक ने जनवरी में कहा था कि उन्हें आईफोन की बिक्री के लिहाज से चीन का बाजार दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनने की उम्मीद है। अभी अमेरिका उसके उत्पादों का सबसे बड़ा बाजार है। शंघाई की झिझेन नेटवर्क टेक्नोलाजी कंपनी का दावा है कि आवाज पहचानने वाले उसके साफ्टवेयर के पेटेंट का एप्पल ने उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि ‘आईपैड’ ट्रेडमार्क को लेकर लंबे समय से जारी कानूनी विवाद का निपटान करने के लिए एप्पल ने पिछले साल चीन की कंप्यूटर विनिर्माता कंपनी शेनझेन प्रोव्यू टेक्नोलाजी को 6 करोड़ डालर का भुगतान किया था। झिझेन का कहना है कि उसने अपना ‘झियाओ आई रोबो’ साफ्टवेयर 2004 में पेश किया, जबकि एप्पल का सिरी 2011 में आईफोन 4एस के साथ पहली बार जारी किया जिसे पहली बार 2007 में विकसित किया गया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:12 AM
करगिल अभियान पर गर्व : मुशर्रफ

इस्लामाबाद/कराची। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें करगिल अभियान पर गर्व है जिस दौरान 1999 में पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस गये थे। मुशर्रफ से जब कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में करगिल मुद्दे में उनकी भूमिका की आलोचना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उक्त टिप्पणी की। करगिल अभियान के दौरान मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख थे। बाद में वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार को गिराकर सत्ता पर काबिज हो गये। मुशर्रफ ने कहा, ‘मुझे करगिल अभियान पर गर्व है।’ करीब चार साल तक स्व..निर्वासन में रहने के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपनी वापसी के लिए किसी से कोई समझौता नहीं किया है। मुशर्रफ ने दावा किया कि वह देश और जनता के हित में पाकिस्तान लौटे हैं। पाकिस्तान आने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सैन्य शासक ने कहा, ‘मैं उन लोगों में से हूं जो देश और उसके नागरिकों के बारे में सोचते हैं।’ पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों के लिए आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की अगुवाई करने देश लौटे मुशर्रफ ने कहा कि वह फिलहाल नहीं कह सकते कि उनकी पार्टी कितनी सीटें जीत सकेगी। मुशर्रफ ने सत्ता में अपने कार्यकाल का बचाव करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान ने उनके समय में समृद्धि हासिल की।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:13 AM
कतादा के जार्डन निर्वासन से ब्रिटिश अदालत का इनकार

लंदन। कट्टरपंथी मुस्लिम धर्मगुरू अबू कतादा का जार्डन निर्वासन रोकने वाली व्यवस्था के खिलाफ ब्रिटिश सरकार की अपील को खारिज कर दिया गया। तीन सदस्यों वाली अपील कोर्ट के न्यायाधीशों ने कतादा को बहुत खतरनाक शख्स की संज्ञा दी लेकिन कहा कि जार्डन में उनके निर्वासन से उनके मानवाधिकारों का हनन होगा। इस व्यवस्था के साथ ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे को बड़ा झटका लगा जिन्होंने पिछले साल हाउस आफ कॉमन्स में वादा किया था कि कतादा विमान से उड़ान भरेंगे और बेहतरी के लिए हमारे देश से जाएंगे। कतादा को यूरोप में अलकायदा का आध्यात्मिक नेता माना जाता है। ब्रिटेन में शरण लेने के लिए कतादा करीब 20 साल पहले यहां आये थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:15 AM
मरीन मुद्दे पर बोले मोंटी, हमने अलग-थलग होने का जोखिम मोल लिया था

रोम। इटली के निवर्तमान प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी दो इतालवी मरीन को भारत वापस भेजे जाने के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा है कि उनके देश पर अन्तरराष्ट्रीय तौर पर अलग थलग पड़ जाने का खतरा था और भारत के साथ ‘गंभीर स्तर’ का संकट भी खड़ा हो सकता था। मोंटी ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री जूलियो तेरेजी ने जिस मकसद के साथ इस्तीफा दिया, वह सिर्फ मरीन मुद्दे तक सीमित नहीं है। तेरेजी के इस्तीफा देने के बाद खुद मोंटी ने विदेश मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने भारत के साथ पैदा हुए राजनयिक विवाद के बारे में कई ब्यौरे दिए। इतालवी समाचार एजेंसी इनसा के अनुसार मोंटी ने कहा कि विकासशील जगत में मुख्य व्यापार साझेदारों के साथ रिश्तों के खत्म होने का जोखिम था, हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि नीति निर्धारण प्रक्रिया में आर्थिक पहलू भी कारक बने। उन्होंने कहा कि वह तेरेजी के इस्तीफा देने के फैसले से हैरान थे और इस संबंध में पूर्व विदेश मंत्री ने उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी थी कि मंगलवार को वह पद छोड़ देंगे। इतालवी प्रधानमंत्री ने किसी प्रत्यक्ष आरोप से बचते हुए कहा, ‘उनका (तेरेजी का) वास्तविक लक्ष्य किसी दूसरे बिंदु पर था और यह निकट भविष्य में स्पष्ट हो सकता है।’ बीते मंगलवार को तेरेजी ने यह दावा करते हुए इस्तीफा दिया था कि जब दोनों मरीनो मैसिमिलानो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने को वापस भेजने का फैसला कार्यवाहक कैबिनेट ने किया, तो उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया। मोंटी ने बीती रात इतालवी संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस बात का गंभीर और वस्तुगत जोखिम था कि अगर दोनों मरीन को भारत वापस भेजना सुनिश्चित करने में नाकामी मिली तो इटली अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ जाएगा। इससे भारत के साथ गंभीर स्तर का संकट भी खड़ा हो जाता।’ इतालवी प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनो मरीन के वापस चले जाने से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आया है और आगे इसे ‘त्वरित समाधान’ की ओर बढना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक हितों ने इस फैसले को प्रभावित नहीं किया। मोंटी ने कहा, ‘मुझे पूरी मजबूती के साथ ऐसी किसी भी अटकल को खारिज करने दीजिए कि भारत के साथ कोई आदान-प्रदान अथवा समझौते की संभावना है।’ कुछ मीडिया समूहों ने 3600 करोड़ रुपये के अतिविशिष्ट हेलीकॉप्टरों के सौदे में कथित रिश्वतखोरी के मामले और मरीन के मुद्दे को जोड़ा गया है। मोंटी ने कहा कि मरीन को वापस नहीं भेजने पर भारत और ब्रिक्स के उसके दूसरे साथी देशों की ओर से इटली के खिलाफ ‘कदम’ उठाया जा सकता था।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:16 AM
भारत से रिश्ते सुधारने के लिए आगामी सप्ताहों में और फैसले लिए जाएंगे : पाक

नई दिल्ली। पाकिस्तान व्यापार के मामले में भारत के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने को काफी महत्व दे रहा है। पाकिस्तान ने आज कहा कि वह भारत के साथ रिश्तों को सुधारने के लिए आगामी सप्ताहों और महीनों में कुछ और फैसलों की घोषणा करेगा। हालांकि, उसने यह नहीं बताया है कि वह भारत को व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा कब तक देगा। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने यहां उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा, ‘हम व्यापार के मामले में संतुष्ट हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढाने को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं जो सकारात्मक रही हैं। आगामी सप्ताहों और महीनों में कुछ और फैसले लिए जाएंगे।’ हालांकि बशीर ने भारत को एमएफएन का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। भारत ने 1996 में पाकिस्तान को सबसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा दिया था। पर अभी तक पाकिस्तान ऐसा करने में विफल रहा है। पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार के लिए नकारात्मक सूची को समाप्त करने की 31 दिसंबर, 2012 की समयसीमा तय की थी, लेकिन वह उसे भी पूरा करने में विफल रहा। बशीर ने हालांकि कहा कि दोनों देशों को किसी फैसले पर पहुंचने से पहले जमीनी स्तर पर मुद्दों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने वीजा करार का उदाहरण दिया। बशीर ने कहा, ‘जिस समय वीजा करार हुआ था, बडे-बडे वादे हुए थे। पर इसका नतीजा क्या रहा। किसी करार पर दस्तखत करने का क्या मतलब रह जाता है, जबकि उसे क्रियान्वित ही न किया जाए।’ उन्होंने कहा कि बेशक भारत को एमएफएन का दर्जा नहीं दिया गया है, इसके बावजूद पाकिस्तान को भारतीय निर्यात काफी अच्छा है। हालांकि, साथ ही उन्होंने जोड़ा कि एमएफएन पर फैसले से दोनों देशों को फायदा होगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:17 AM
मानवाधिकारों के हनन में पाक अव्वल : भाजपा

जालंधर। भारतीय नागरिक चमेल सिंह के शरीर के हिस्से को कथित रूप से निकालने की पाक की कारर्रवाई को बर्बर कृत्य करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि पाकिस्तान न केवल जीवित बल्कि मृत व्यक्तियों के मानवाधिकारों का हनन करने में अव्वल राष्ट्र बन गया है । भारतीय जनता पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने आज यहां कहा कि जिस तरह पाकिस्तान ने चमेल सिंह के शव से उसके अंगों को निकाल लिया है और इस बर्बरकृत्य को अंजाम दिया है उससे मानवता शर्मसार हुई है । राज्य सभा सांसद ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की कमजोरी का ही नतीजा है कि पाकिस्तान हर बार हमारे साथ धृष्टता करता रहता है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठा कर उसे बेनकाब करना चाहिए । खन्ना आज यहां पाकिस्तान की इस बर्बर कारर्रवाई के विरोध में पार्टी के हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने आये थे ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:19 AM
बसपा नेता भारद्वाज की पत्नी से पूछताछ
तीन व्यक्ति हिरासत में लिये गए

चंडीगढ/नई दिल्ली। बसपा नेता दीपक भारद्वाज की दक्षिण दिल्ली स्थित उनके फार्महाउस में हुई हत्या की जांच के दौरान हरियाणा में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और एक कार बरामद की गई। इस बीच पुलिस ने यह पता लगाने के लिए भारद्वाज की पत्नी से पूछताछ की कि हत्या का उनके व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों या परिवार से कोई संबंध तो नहीं है। जींद के पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने तीनों व्यक्तियों को जींद के खेड़ा गांव से हिरासत में लिया और उनकी पहचान वरिंद्र, अनिल और धर्मवीर के रूप में हुई है। पुलिस उपाधीक्षक (जींद) ओम सिंह बलहारा ने बताया कि जींद के बक्शी मोहल्ला निवासी नरेंद्र के घर पर छापा मारा गया जिससे पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। एक सैट्रो कार भी बरामद की गई। यद्यपि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति कथित तौर पर शूटर थे जो कि बसपा नेता एवं रिएल एस्टेट व्यवसायी भारद्वाज (62) की गत मंगलवार को हुई हत्या की घटना में शामिल थे। भारद्वाज वर्ष 2009 के सबसे अमीर उम्मीवार थे जिसकी राजोकरी स्थित फार्महाउस में हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) छाया शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’ पुलिस ने भारद्वाज की पत्नी रमेश कुमारी और पुत्रों से भी पूछताछ की जो अलग रह रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हत्यारे पश्चिमोत्तर दिल्ली क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं। कई टीमें हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में कथित तौर पर भारद्वाज की महिला मित्र तो शामिल नहीं थी। यह पूछे जाने पर कि क्या चार व्यक्ति फार्महाउस के बाहर हत्यारों का इंतजार कर रहे थे और वे उसी कार में सवार हुए, अधिकारी ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। भारद्वाज को शरीर में तीन गोलियां लगी थीं। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को किसी अंदर के व्यक्ति का हाथ होने का संदेह है, अधिकारी ने कहा कि इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि तीनों बिना रास्ता भटके 500 मीटर भीतर चले गए, भारद्वाज को गोली मारी और उसके बाद घटनास्थल से आसानी से फरार हो गए। घटना के समय करीब 40 कर्मचारी 25 एकड़ के फार्महाउस के भीतर थे। हालांकि घटना के दौरान दो निजी सुरक्षा अधिकारी भारद्वाज के साथ नहीं थे। अधिकारी ने कहा कि परिवार की तरफ से भी समस्याएं थीं और भारद्वाज अप्रत्यक्ष रूप से पैसा या सम्पत्ति अपनी पत्नी या पुत्रों को देने को तैयार नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि भारद्वाज ने कथित रूप से अपनी पत्नी और पुत्रों को उस स्कूल का स्वामित्व लौटाने को कहा था जिसे वे चला रहे थे। अधिकारी ने कहा, ‘दस टीमें लगी हुई हैं। हम इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे।’ फार्महाउस में 25 सीसीटीवी लगे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े क्षेत्र के लिए ये कैमरे अपर्याप्त हैं। अधिकारी ने कहा कि हत्यारों ने फार्महाउस में प्रवेश के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया वह चार वर्ष पुरानी थी और पुलिस टीम परिवहन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में रिकार्ड की जांच कर रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि गार्ड ने कार का नम्बर गलत लिखा। यह भी हो सकता है कि नम्बर गलत हो।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 01:20 AM
ब्रिटिश अदालत ने शंकरण की प्रत्यर्पण अपील खारिज की
जमानत का विरोध नहीं करेगी सीबीआई

नई दिल्ली। सीबीआई के इस आश्वासन के बाद कि नौसेना युद्ध कक्ष लीक मामले में प्रमुख आरोपी रवि शंकरण को सुनवाई के लिए भारत लाए जाने के बाद एजेंसी उसकी जमानत का विरोध नहीं करेगी, एक ब्रिटिश अदालत ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ उसकी अपील को खारिज कर दिया है। लंदन में वेस्टमिंस्टर कोर्ट के कल के आदेश से प्रसन्न सीबीआई ने कहा कि वहां की अदालत को यह आश्वासन दिया गया है कि यहां अदालत में शंकरण की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों ने आज कहा कि नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल अरूण प्रकाश के रिश्तेदार 48 वर्षीय शंकरण ने अपने प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए भारत में जमानत नहीं मिलने की आशंका को भी वजह बताया था। एजेंसी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जिला जज निकोलस एवांस ने कल उसकी अपील को अस्वीकार कर दिया और कहा कि ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे प्रत्यर्पण आदेश जारी करने से पहले अंतिम फैसला कर सकती हैं। सीबीआई ने कहा कि उस देश की सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शंकरण को वापस लाने के लिए एक टीम भेजने की योजना है। शंकरण के खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी किया था और वह वहां की अदालत में गृह मंत्री के फैसले का विरोध कर सकता है। जज एवांस ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि मंत्री के फैसले पर ही अपील की जा सकती है। मंत्री के पास अपना आदेश देने के लिए अदालत के फैसले से दो महीने का समय है। शंकरण की जमानत याचिका का विरोध नहीं करने के रूख को उचित ठहराते हुए सीबीआई ने कहा कि उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है और उसे सुनवाई का सामना करना है। नौसेना के अवकाशप्राप्त कमांडर को मई 2010 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसे सशर्त जमानत मिली है। इन शर्तों में विदेश यात्रा का अधिकार नहीं, 20 हजार पाउंड की जमानत और ब्रिटेन में नए पते पर रहना शामिल है। नौसेना के युद्धकक्ष से गोपनीय सूचना हथियारों के कारोबारियों को लीक करने के मामले में शंकरण प्रमुख आरोपियों में से एक है। 2006 में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही वह फरार है। एक मई 2006 को उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। उसी साल जून में उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था। शंकरण को 2007 में ब्रिटेन में देखा गया और प्रर्त्यपण के लिए अनुरोध किया गया। लेकिन वह लंदन से भागकर यूरोप के अन्य हिस्सों में चला गया। लेकिन 2010 में स्काटलैंड यार्ड ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्रिटेन की क्राउन प्रोस्यूकेशन सर्विस ने सीबीआई की ओर से पैरवी की थी कि आरोपी को सुनवाई के लिए भारत प्रत्यर्पित किए जाने की खातिर ठोस सबूत हैं। जज एवांस ने कल अपना फैसला सुनाते हुए शंकरण के इस दावे को खारिज कर दिया था कि सीबीआई ने गलत एवं फर्जी सबूत तैयार किए।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:30 PM
अमेरिकी सांसदों, कारोबारियों ने की मोदी से मुलाकात

गांधीनगर। अमेरिकी सांसदों और कारोबारियों के एक शिष्टमंडल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य एरान शॉक के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल अहमदाबाद में साबरमती गांधी आश्रम का दौरा करने के बाद आज दोपहर में यहां मोदी के आधिकारिक आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मोदी और राज्य के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक गुफ्तगू की। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मोदी ने गुजरात में तेज और समावेशी पर्यावरण अनुकूल विकास प्रक्रिया की बात की। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने कहा, ‘‘कड़े परिश्रम से हम देश में प्रभाव डालने में कामयाब रहे हैं।’’ शॉक ने बातचीत के दौरान संकेत दिया कि अमेरिकी जनता गुजरात के साथ मिलकर काम करना चाहती है और राज्य में निवेश का माहौल बनाने के तरीके से वे प्रभावित हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक शॉक ने कहा कि गुजरात के साथ मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मोदी की लगातार चौथी जीत के बाद शॉक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मोदी को बधाई देते हुए बयान दिया था। मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के बाद अमेरिका की ओर से वीजा देने से इनकार कर दिया गया। हालांकि यह पता नहीं चला है कि आज की मुलाकात में वीजा के विषय पर कोई चर्चा हुई या नहीं। प्रतिनिधिमंडल भाजपा के प्रवासी प्रकोष्ठ के ‘वैश्विक समुदाय तक पहुंच के कार्यक्रम’ के तहत ‘लोगों के बीच संपर्क और राजनय’ को बढावा देने के लिए भारत के दौरे पर है। यह अमेरिका के नेशनल इंडियन..अमेरिकन पब्लिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट और भारत के दिल्ली स्टडी ग्रुप की संयुक्त पहल के तहत किया जा रहा है। प्रतिनिधियों में कारोबारियों का नेतृत्व इलिनोइस में रहने वाले पंजाबी मूल के भारतवंशी व्यवसायी और भाजपा के प्रवासी भारतीय प्रकोष्ठ के सदस्य शलभ कुमार कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल को अपने संबोधन में मोदी ने मानवतावादी ताकतों के साथ आने और गरीबी तथा बेरोजगारी की चुनौतियों के साथ ही आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत पर जोर दिया। लोगों की व्यापक तौर पर बेहतरी को दिमाग में रखते हुए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की आवश्यकता बताते हुए मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों का भी उल्लेख किया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘महात्मा गांधी इस यात्रा में सबसे बड़ा प्रकाशपुंज रहे हैं और हैं और गुजरात गांधी की धरती होने के नाते इन सिद्धांतों का अनुसरण करता है।’’ मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी दल ने यहां के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। अहमदाबाद के मेयर असित वोरा के साथ दोपहर के भोजन पर हुई मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने यहां बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम :बीआरटीएस: का भी अनुभव प्राप्त किया। गुजरात में अपने दो दिवसीय दौरे में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल साणंद में टाटा नैनो के संयंत्र को भी देखने पर विचार कर रहा है। गुजरात के साथ ही यह दल बेंगलूर, तिरुपति, नयी दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जयपुर और अमृतसर की यात्रा भी करेगा। प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:31 PM
जया ने साधा कांग्रेस पर निशाना

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कि ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) ने राज्य के हितों से छल किया है । कांग्रेस का हवाला देते हुए जयललिता ने कहा, ‘उस हाथ ने न केवल राज्य को किरासन का आवंटन कम कर दिया बल्कि बार बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा भी कर रहा है ।’ विधानसभा में वित्त मंत्री ओ पनीरसेलवम द्वारा राज्य के बजट के जवाब के दौरान जयललिता ने हस्तक्षेप करते हुए यह बातें कही । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जल्दी जल्दी किए जा रहे इजाफों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि हालात को किस तरह संभालना है....ऐसा करके (कांग्रेस ने दिखाया है) हाथ तमिलनाडु के साथ धोखा कर रहा है ।’ जयललिता ने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु को मिट्टी के तेल का मासिक आवंटन घटाकर आधा यानी 29,000 किलोलीटर कर दिया है जिससे उनकी सरकार पर दबाव काफी बढ गया है । मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया और पार्टी के पांच विधायकों में से तीन मौजूद विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया । बहरहाल, सदन में उस वक्त खूब ठहाके लगे जब एक अन्य कांग्रेस सदस्य जॉन जैकब, जो अपनी पार्टी के अन्य विधायकों द्वारा किए गए वॉकआउट के वक्त मौजूद नहीं थे, सदन के भीतर आ गए । हालांकि, पीएमके के एक सदस्य ने जब जॉन को कांग्रेस सदस्यों के कदम के बारे में बताया तो उन्होंने भी सदन से वॉकआउट किया।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:32 PM
आखिर ओसामा को किसने मारा ?

वाशिंगटन। ओसामा बिन लादेन के खात्मे के करीब दो साल हो चुके हैं, लेकिन इस बात को लेकर फिर से रहस्य गहरा गया है कि आखिर दुनिया का सबसे खूंखार दहशतगर्द किस की गोलियों का निशाना बना। ओसामा के मारे जाने के बारे में जो नयी बात सामने आई है, वह नेवी सील के एक जवान के इस दावे के बिल्कुल उलट है कि उसने ओसामा पर सबसे पहले गोली चलाई थी। ‘एस्क्वायर’ पत्रिका ने फरवरी में सील के इस जवान का साक्षात्कार प्रकाशित किया। खुद को ‘द शूटर’ बताने वाले इस शख्स ने कहा कि उसने एक मई, 2011 की रात को अलकायदा सरगना को दो गोलियां मारी थीं। इस कमांडो ने कहा कि जब वह ऐबटाबाद स्थित ओसामा के ठिकाने की तीसरी मंजिल के कमरे में दाखिल हुआ तो अकेला था। परंतु सीएनएन के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ पीटर बर्गेन ने इस दावे को खारिज कर दिया। बर्गेन ने छह सदस्यीय सील टीम का साक्षात्कार किया है। उन्होंने कहा कि उस वक्त 23 सदस्यीय सील का दल ऐबटाबाद में ओसामा के ठिकाने पर पहुंचा था। इनमें से तीन जवान सबसे पहले उस ठिकाने की आखिरी मंजिल पर गए। इनमें ही ‘द शूटर’ और ‘द प्वाइंट मैन’ शामिल थे। उन्होंने कहा कि तीसरा जवान मैट बिसोनेट था जिसने ‘नो इजी डे’ नाम से इसी घटना को लेकर एक पुस्तक लिखी है। बिसोनेट ने यह पुस्तक मार्क ओवेन के छद्म नाम से लिखी है। बर्गेन ने कहा कि सबसे पहले ‘द प्वाइंट मैन’ सीढियों से चढा और ओसामा को गोली मारी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:32 PM
पुलिस उपायुक्त ने धोखे से ट्रिगर दबाया था, आत्महत्या नही की : पत्नी

ठाणे। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की विधवा पत्नी दावा किया है कि उनके पति ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्होंने धोखे से पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया था जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। पिछले शनिवार को गोवा पुर्तगीज होटल में एटीएस के पुलिस उपायुक्त संजय बनर्जी सपरिवार दोपहर भोज के लिए गए थे। उसी दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने दावा किया था कि अधिकारी ने स्वयं कनपटी में गोली मार ली और आत्महत्या कर ली। लेकिन जांच के दौरान उनकी विधवा पत्नी सुष्मिता बनर्जी ने जांचकर्ताओं को बताया कि 45 वर्षीय उनके पति ने धोखे से खुद को गोली मार ली। दरअसल वह पिस्तौल के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, उसी दौरान वह चल पड़ी। पुलिस ने आज बताया कि बनर्जी ने रेस्तरां में भोजन करने जाने से पहले शराब भी पी थी। पुलिस ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि पुलिस उपायुक्त काम की वजह से किसी तनाव में भी नहीं थे और न ही उनकी तनख्वाह लंबित थी। उनका व्यवहार से भी परिवारवालों को इस बात का अंदाजा नहीं लगा था कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:33 PM
छरहरी काया बनाने का दावा करने वाले क्लिनिक के ‘गलत तरीकों’ की जांच करे दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली। दिल्ली के राज्य उपभोक्ता आयोग ने यहां दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह वजन कम करने वाली क्लिनिक में अपनाये जा रहे ‘गलत तरीकों’ की जांच पड़ताल पड़ताल करें जो लोगों की छरहरी काया बनाने की बढती प्रवृत्ति का लाभ उठा रहे हैं और उनकी मेहनत की कमाई ‘लूट रहे हैं’ । दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने यह आदेश शहर के वजन कम करने वाले क्लिनिक ‘रेडिस्कवर’ को व्यापार के अनुचित तरीके अपनाने का दोषी करार देते हुये सुनाया । आयोग ने क्लिनिक को निर्देश दिया कि वह वजन कम करने का इलाज कराने के लिये आने वाले लोगों को ‘फंसाने’ के लिये 30 हजार रपये का भुगतान करे । एन ए जैदी के अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लोगों में छरहरा दिखने के लिये चलायी जाने वाली योजनाओं को अपनाने की बढती प्रवृत्ति को देखते हुये वजन कम करने में मदद करने का करने का दावा करने वाले ये क्लिनिक इस प्रवृत्ति का लाभ उठा रहे हैं और लोगों का जीवन जोखिम में डालकर उनकी मेहनत की कमाई लूट रहे हैं । पीठ ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को वर्तमान परिदृश्य को गंभीरता के साथ देखना चाहिये ताकि तेजी से बढ रहे गलत तरीकों को रोका जा सके ।’’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:33 PM
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये कलाकार बनायेंगे क्रिकेट के बल्ले को कैनवास

नयी दिल्ली। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मैचों के दौरान कलाकृति का विशेष नमूना उस समय देखने को मिलेगा जब कुछ कलाकारों द्वारा क्रिकेट के बल्ले को एक कैनवास के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। पांच इंच के क्रिकेट बल्ले को 15 मशहूर और उभरते हुए कलाकारों द्वारा विभिन्न रूपों में चित्रित किया जायेगा। ये बल्ले अलग अलग आईपीएल मैच स्थलों के अलावा अन्य स्थान जैसे हवाईअड्डे पर प्रदर्शित किये जायेंगे तथा इसके बाद इनकी नीलामी की जायेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा शुरू किये गये इस अभियान ‘बैटिंग फार आर्ट....खेलो फ्रंट फुट पे’ के अलावा इन कलाकारों की कला का एक ‘डैस्कटाप’ कैलेंडर भी लाया जायेगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:33 PM
चमबैल सिंह के पोस्टमार्टम के समय भारतीय अधिकारी मौजूद नहीं थे : उच्चायोग

इस्लामाबाद। भारतीय कैदी चमबैल सिंह की रहस्यमयी मौत के मामले में उस वक्त एक दिलचस्प मोड़ आ गया जब भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया कि इस कैदी के शव के पोस्टमार्टम के समय भारत के अधिकारी मौजूद थे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी चमबैल सिंह के मामले में तथ्यों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद चमबैल सिंह की 15 जनवरी को मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि जेल कर्मचारियों द्वारा पिटाई किए जाने के कारण इस भारतीय कैदी की मौत हुई। चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि सिंह के शव के पोस्टमार्टम के समय भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधि मौजूद थे। उधर, भारतीय उप उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कहा कि भारत के अधिकारियों ने सिर्फ सिंह के शव को हासिल किया था और पोस्टमार्टम के समय उपस्थित नहीं थे। सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चायोग के अधिकारियों ने लाहौर में सिंह के शव को हासिल किया क्योंकि ऐसा करने के लिए विदेश मंत्रालय से औपचारिक रूप से आग्रह किया गया था।’’ बागले ने कहा, ‘‘भारतीय उच्चायोग के पास ऐसे लोग नहीं हैं जो पोस्टमार्टम जांच में शामिल होने के योग्य हों। पहले के मामलों :भारतीय कैदियों की मौत: में भी उच्चायोग का कोई अधिकारी पोस्टमार्टम के समय मौजूद नहीं रहा है।’’ चमबैल सिंह के शव को बीते 13 मार्च को भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द किया गया था और इससे ठीक पहले पोस्टमार्टम हुआ था। इससे पहले, लाहौर में आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई से कहा था कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि चमबैल सिंह के शरीर पर चोट के चार निशान थे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चौधरी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चमबैल की मौत मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए विदेश विभाग संघीय गृह मंत्रालय और पंजाब प्रांत के गृह विभाग के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि चमबैल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करने के बाद ही विदेश विभाग इस पर जवाब देगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:34 PM
‘सैटेलाइट हॉल आफ फेम’ में शामिल किये गये भारत के वैज्ञानिक यू आर राव

बेंगलूर। ‘सोसाइटी आफ सैटेलाइट प्रोफेशनल्स इंटरनेशनल’ ने चर्चित अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर यू आर राव को वाशिंगटन के प्रतिष्ठित ‘सैटेलाइट हॉल आफ फेम’ में शामिल किया है। इसरो के पूर्व प्रमुख और अंतरिक्ष विभाग के सचिव ‘सैटेलाइट हॉल आफ फेम’ में शामिल किये जाने वाले भारत के पहले वैज्ञानिक हैं। इस प्रतिष्ठित समूह में लगभग 50 लोग शामिल हैं। इसरो की एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें 19 मार्च को वाशिंगटन में हुये समारोह में एक हजार से अधिक सम्मानित लोगों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया। इन सम्मानित लोगों में वैज्ञानिक, उद्योगपति और कई पेशेवर लोग शामिल थे। उन्हें मिले प्रशस्ति-पत्र में कहा गया है कि समूह में शामिल किये जाने के वक्त तक राव भारत में अंतरिक्ष विज्ञान के विकास में योगदान दे चुके थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:34 PM
राजनीतिक इच्छाशक्ति से हल हो सकता है तिब्बत का मुद्दा: प्रतिनिधि

वाशिंगटन। चीन में शी चिनफिंग के राष्ट्रपति बनने के करीब एक पखवाड़े बाद दलाई लामा के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि तिब्बत का मुद्दा उसी स्थिति में हल हो सकता है जब नया चीनी नेतृत्व तिब्बतियों की चिंताओं के निवारण को लेकर राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाए। अमेरिका क्षेत्र में दलाई लामा के प्रतिनिधि लोबसांग नयनडाक ने कहा, ‘‘चीन के नेताओं की ओर से राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई जाएगी तो तिब्बती मुद्दा हल हो सकता है।’’ वह दलाई लामा की ओर से चीन के नेतृत्व को सौंपे गए प्रस्ताव का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव दोनों पक्षों के लिए बेहतर है। नयनडाक ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि बीजिंग ने कभी इन मुद्दों को लेकर तिब्बतियों को मौका ही नहीं दिया। बीते कुछ वर्षों के दौरान हुई आत्मदाह की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा उन्होंने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में स्थिति बहुत विकट है। बीते कुछ वर्षों में आत्मदाह की 111 घटनाएं हो चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:35 PM
संजय दत्त, जैबुननिसा के लिए माफी की मांग करूंगा: काटजू

नयी दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त की ओर से दया के लिए आवदेन नहीं करने के ऐलान के बावजूद भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि वह आगे बढेंगे और दत्त तथा 1993 मुंबई बम विस्फोटों के मामले में दोषी करार दी गई जैबुन्निसा के लिए माफी की अपील करेंगे। संजय दत्त की ओर से दया के लिए आवेदन नहीं करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर काटजू ने कहा, ‘‘इससे मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास माफी के लिए आवेदन करने जा रहा हूं। मेरा मानना है कि दत्त और जैबुन्निसा दोनों माफी के हकदार हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि किस बुनियाद पर दोनों के लिए वह माफी की मांग कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जनहित इनमें से एक है । इसके लिए कई और पहलु हो सकते हैं जिनके आधार पर माफी दी जा सकती है।’’ काटजू ने कहा कि उन्होंने संजय दत्त से बात किए बिना उन्हें माफ किए जाने की अपील जारी की है। संजय दत्त ने आज कहा कि वह माफी के लिए आवेदन नहीं करेंगे। काटजू ने कहा, ‘‘मैंने संजय दत्त से बात नहीं की। मैंने उनसे संपर्क नहीं किया और उन्होंने भी मुझसे संपर्क नहीं किया। मैंने अपनी पहली अपील उनसे संपर्क किए किए बिना ही जारी की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप संविधान के अनुच्छेद 72 और 161 का अध्ययन करते हैं तो इनमें यह नहीं कहा है कि कौन अपील का सकता है। अनुच्छेद 72 राष्ट्रपति और अनुच्छेद 161 राज्यपाल को माफ करने का अधिकार देता है।’’ उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘‘परंतु ये दोनों अनुच्छेद इसका उल्लेख नहीं करते हैं कि कौन अपील कर सकता है। यह भी नहीं लिखा है कि किन बुनियादों पर माफी दी जा सकती है।’’ बीते 21 मार्च को 53 वर्षीय दत्त को उच्चतम न्यायालय ने पांच साल की सजा का आदेश दिया था। दूसरी ओर 70 साल की जैबुननिसा अनवर काजी को भी पांच साल की सजा दी गई है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:35 PM
संजय दत्त कों क्षमा विधि के शासन का उपहास-किरण माहेश्वरी

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महासचिव किरण माहेश्वरी ने कहा कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त को दी गई सजा वैसे भी अपराध की गंभीरता को देखते हुए कम है एवं उन्हे क्षमा करना विधि के शासन का उपहास ही होगा। माहेश्वरी ने यहां एक बयान मे कहा कि संजय दत्त द्वारा आतंकी गिरोहो से संबंध रखना. उनसे घातक शस्त्र खरीदना एवं उन्हे अपने प्रभाव से लाभ पहूंचाना अत्यंत गंभीर अपराध है। उन्होने कहा कि संजय दत्त के पक्ष मे अभियान चलाने वाले मुख्यत: तथाकथित धर्मनिरपेक्षवादी एवं मानवाधिकारवादी है। इन्हे देश की सुरक्षा और शासन की मर्यादा से परहेज ही रहता है। उन्होने कहा कि संजय दत्त एक कांग्रेसी सांसद का भाई है और फिल्मी सितारा है, इसी कारण उसे क्षमा कर दिया जाए, यह बचकाना तर्क है। सरकार संजय दत्त की सजा बढ़ाने के लिए समीक्षा याचिका प्रस्तुत करे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:36 PM
संजय दत्त को राहत मिलने की उम्मीद है फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता को

मुम्बई। अपनी आगामी फिल्म ‘घनचक्कर’ में अभिनेता संजय दत को लेने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अभिनेता को सजा से राहत मिल जाएगी। गुप्ता ने कहा, ‘वह बहुत ही अच्छे इनसान हैं। अच्छे अभिनेता होने के साथ ही वह बहुत उदार एवं मददगार व्यक्ति हैं। हमें आशा है कि उन्हें प्रशासन से राहत मिल जाएगी।’ इक्कीस मार्च को उच्चतम न्यायालय ने 1993 के मुम्बई बम विस्फोट कांड के में संजय दत्त को दोषी ठहराये जाने पर मुहर लगायी थी और उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनायी थी। अभिनेता के पास आत्मसमर्पण के लिए तीन सप्ताह बचे हैं और इस दौरान उन्हें अपनी ज्यादातर फिल्मों का बाकी बचा काम पूरा करना है। संजय दत्त साढे तीन साल जेल में रहेंगे क्योंकि वह पहले ही डेढ साल सलाखों के पीछे काट चुके हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:36 PM
तीसरे मोर्चे के विकल्प पर ‘प्रतीक्षा करो और देखो’ मुद्रा में पटनायक

नयी दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वरा तीसरे मोर्चे का जिक्र किए जाने के बीच बीजद अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि वह इस संबंध में कोई फैसला करने के पहले स्थिति पर नजर रख रहे हैं। तीसरे मोर्चे के गठन पर उनकी राय पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि हमें स्थिति पर नजर रखते हुए प्रतीक्षा करनी होगी और देखना होगा कि किस प्रकार चीजें आगे बढती हैं। पटनायक पोलावरम परियोजना और जल संबंधित अन्य मुद्दों पर जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से विचार विमर्श करने के लिए यहां आए हुए हैं। मुलायम सिंह यादव ने 2014 के आम चुनावों को देखते हुए एक बार फिर तीसरे मोर्चे की बात की है। बीजद ओड़िशा में 2009 में हुए विधानसभा चुनावों के पहले राजग से अलग हो गया था। उधर रावत ने तीसरा मोर्चा के विचार को खारिज करते हुए कहा कि विगत में ऐसे गठबंधन बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। लेकिन ऐेसे गठबधन ज्यादा दिन नहीं चल सके। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव बेशक ऐसे बयान दे रहे हों ,लेकिन वह अब भी संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा तथा स्थिरता मुहैया कराने के लिए वह ऐसा करते रहेंगे। रावत ने कहा कि हो सकता है कि यादव ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा उन पुराने संबंधों की वजह से की हो जब 1989 में वी पी सिंह सरकार के साथ दोनों जुड़े हुए थे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2014 के चुनावों के बाद भी यादव संप्रग के साथ रहेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:37 PM
मैं हमेशा से थोड़ा कामुक रहा हूं: खुशवंत

नयी दिल्ली। चर्चित लेखक खुशवंत सिंह 98 साल की उम्र में भी शराब एवं लजीज व्यंजनों का आनंद उठा पाने में सक्षम होने की वजह से खुद को भाग्यशाली मानते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख भी है कि वह हमेशा से थोड़े कामुक रहे हैं और उन्होंने महिलाओं को वासना की वस्तु के तौर पर देखा। ‘खुशवंतनामा: द लेसन्स आफ माई लाइफ’ नाम की अपनी नयी किताब में इस वरिष्ठ लेखक एवं स्तंभकार ने अपने जीवन और उससे मिली सीखों को शब्दों में ढाला है। उन्होंने बढती उम्र, मौत के डर, यौनाचार के सुख, कविता के सुख एवं हंसी के महत्व और सेवानिवृत्ति के बाद सुखी एवं स्वस्थ्य रहने जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किये हैं। इस मुद्दों के अलावा खुशवंत ने राजनीति, राजनेताओं और भारत के भविष्य पर भी अपनी राय जाहिर की है। वर्ष 1980 से 1986 तक संसद सदस्य रहे खुशवंत ने लिखा है, ‘‘अपने 98वें साल में मेरे पास आगे की सोचने के लिये ज्यादा कुछ नहीं बचा है, लेकिन याद करने के लिये काफी कुछ है। मैं अपनी सफलताओं और असफलताओं का एक लेखाजोखा पेश कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा है, ‘‘मैं इस बात से भी दुखी हूं कि मैं हमेशा से थोड़ा कामुक रहा हूं। महज चार साल की उम्र से लेकर आज 97 साल की उम्र पूरी करने के बाद भी कामुकता हमेशा से मेरे दिमाग पर छायी रही है।’’ अपनी नयी किताब में खुशवंत ने लिखा है, ‘‘मैं कभी भी उस भारतीय आदर्श को मान नहीं पाया कि महिलाओं को मां, बहन या बेटी के तौर पर देखें। उनकी चाहे जो उम्र रही हो, मेरे लिये वे वासना की वस्तु रहीं और हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि वह 98 वर्ष की उम्र में रोज शाम सात बजे व्हिस्की का मजा लेने और लजीज व्यंजन खा पाने के कारण खुद को भाग्यशाली मानते हैं। मौजूदा दौर में खुशवंत को जो चीज सबसे अधिक परेशान करती है, वह है देश में दिख रही असहिष्णुता। उन्होंने लिखा, ‘‘हम बुजदिल लोग हैं, जो उन किताबों को जला देते जिन्हें पसंद नहीं करते और कलाकारों को निर्वासित कर उनकी पेंटिंग्स तहत-नहस करते हैं। हम अपने विचारों एवं आदर्शों के विपरीत विचार पेश करने वाली इतिहास की किताबों को नुकसन पहुंचाते हैं। हम फिल्मों पर प्रतिबंध लगाते हैं और अपने खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को पीटते हैं। हम इस बढ रही असहिष्णुता के जिम्मेदार हैं और इसे रोकने लिये कुछ नहीं करने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं।’’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:37 PM
लड़की की बलात्कार के बाद हत्या

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मिश्रिख क्षेत्र में 10 साल की एक लड़की की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिवथान गांव की रहने वाली 10 वर्षीय एक लड़की कल होली के मौके पर संतू नामक व्यक्ति के घर गयी थी। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि लड़की का नग्न शव आज सुबह एक खेत से बरामद किया। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की से बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गयी है। इस मामले में संतू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:38 PM
14 अप्रैल को होगा जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

नयी दिल्ली। राजग के प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की अगले महीने बैठक होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा । जदयू के प्रधान महासचिव एवं प्रवक्ता के सी त्यागी ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी । इसके अगले दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा । त्यागी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की 26 मार्च को यहां हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया । उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नौ मार्च को नामांकन दाखिल किया जायेगा और 13 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे । अगर जरूरी हुआ तो 14 अप्रैल को मतदान होगा । उसी दिन पार्टी का खुला अधिवेशन भी होगा । पिछली बार 31 अगस्त 2009 को जदयू अध्यक्ष का चुनाव हुआ था और शरद यादव को एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था । पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है । यह पूछे जाने पर कि क्या शरद यादव फिर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, त्यागी ने कहा, अभी इस विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है । यह सवाल खुले हुए हैं और इस बारे में शरद यादव से ही पूछना बेहतर होगा । उन्होंने यह भी कहा कि अब तक प्राय: आम सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव होता रहा है। त्यागी ने तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को भी खारिज किया और कहा कि हम राजग में हैं और बिहार में सरकार चला रहे हैं । शरद यादव राजग के संयोजक हैं । ऐसे में तीसरे मोर्चे का सवाल ही पैदा नहीं होता । उन्होंने बताया कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ तालमेल की संभावनाओं पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से चर्चा करने के लिए पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है । त्यागी ने कहा कि पिछली बार भाजपा के साथ जदयू का तालमेल नहीं हो पाया था । उन्होंने साथ ही कहा कि अब भाजपा उस बेहतर स्थिति में नहीं है । यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा के साथ तालमेल नहीं हुआ तो क्या जदयू कर्नाटक में अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी त्यागी ने कहा, ‘‘सब सीटों पर नहीं लड़ेगे बल्कि चुनिंदा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे । भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति माकर्डेय काटजू द्वारा अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की वकालत किये जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया जताते हुए जदयू नेता ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया में कोई राजनीतिक दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए और किसी राजनीतिक दल का प्रवक्ता बनने की बजाय अच्छा हो अगर काटजू पीसीआई का अध्यक्ष ही बने रहें । उन्होंने साथ ही यह सवाल उठाया कि क्या काटजू मुंबई बम कांड के अन्य अभियुक्तों के लिए भी इसी तरह की मांग करेंगे । त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या आर्थिक मदद का मतलब कोई सौदेबाजी नहीं है । उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करेगी लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि जदयू राजग से अलग हो रहा है या इसके एवज में कांग्रेस को समर्थन देगा ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:39 PM
आगामी चुनाव ‘बड़ी चुनौती’ : खोसो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने 11 मई को प्रस्तावित चुनाव को ‘बड़ी चुनौती’ करार देते हुए कहा है कि सुरक्षा अधिकारियों को चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिएं। खोसो ने एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और चुनावों के इंतजाम के बारे में जानकारी दी। कार्यवाहक प्रधानमंत्री खोसो के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘आम चुनाव एक बड़ी चुनौती है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क और निष्पक्ष रहना चाहिए ताकि आगामी चुनाव को हर संभव तरीके से निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जा सके।’ खोसो ने कहा कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को आदेश दिया कि ‘इस राष्ट्रीय उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।’ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि चुनाव के लिए गृह मंत्रालय पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने खोसो से कहा कि 85 हजार मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना है। उधर, खबरों में कहा गया है कि चुनाव के लिए 50 हजार सैनिकों की तैनाती की जाएगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:40 PM
सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 बरी
अदालत ने कानूनों के दुरुपयोग की बात कही

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को सामूहिक बलात्कार के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि यह बलात्कार से जुड़े कानूनों के दुरुपयोग का मामला है जिसमें कथित पीड़ित महिला के पति ने अपने निजी मुद्दों के चलते उसे प्यादे की तरह इस्तेमाल किया। अदालत ने दिल्ली निवासी सिकंदर, उसके भाई शैलेंद्र और उनके पिता..माता हरेंद्र महतो एवं सुशीला को आरोपों से बरी कर दिया और बलात्कार के वास्तविक तथा झूठे मामलों के बीच अंतर करने के लिए सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया ताकि निर्दोष लोग दोषी नहीं ठहराये जाएं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि शिकायती महला के पति ने आरोपियों से अपने विवाद के चलते उसका इस्तेमाल तीर की तरह या प्यादे की तरह किया और आरोपियों पर झूठा आपराधिक मामला दर्ज करवाया। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आजकल अदालतों के लिए बलात्कार के वास्तविक मामलों और झूठे मामलों में अंतर करना बहुत कठिन काम होता जा रहा है। मौजूदा प्रकरण की तरह के मामले जनता और न्यायपालिका में भी इस बात को पुख्ता कर देते हैं कि बलात्कार से जुड़े कानूनों का दुरुपयोग होता है।’’ सिकंदर और उसके परिजन इस मामले में उनकी ही रिश्तेदार महिला द्वारा लगाये गये आरोपों पर मुकदमे का सामना कर रहे थे। महिला ने पहले दावा किया था कि दोनों भाइयों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे बेचने का भी प्रयास किया। महिला ने एक मजिस्ट्रेटी अदालत से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि सिकंदर 18 अगस्त, 2011 को उसकी ससुराल आया और मां के बीमार होने के बात कहते हुए बताया कि उसके पिता ने बुलाने भेजा है। इसके बाद महिला सिकंदर के साथ चल दी और अपने साथ उसने आभूषण तथा 10,000 रुपये नगद ले लिये। महिला ने आरोप लगाया था कि सिकंदर ने उसे अपनी कार में बैठाया और मुंह पर रुमाल रख दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गयी और जब उसे होश आया तो उसने खुद को आरोपियों के घर में पाया। महिला ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि आरोपियों ने उसे निर्दयता से पीटा और कहा कि उसके पिता को उन्हें पांच लाख रुपये देने होंगे। उसका यह भी आरोप था कि दोनों भाई उसे हरियाणा के बहादुरगढ ले गये जहां उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। इसके बाद उसे चंडीगढ के एक गांव में ले जाकर बेचने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सत्र अदालत को बताया था कि मामले में मजिस्ट्रेटी अदालत के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों पर आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि मामले में सुनवाई के दौरान शिकायती और उसके पिता दोनों ने ही अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन नहीं किया जिसके बाद न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष के चार गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद सुनवाई को रोक दिया। महिला ने अदालत में अपनी गवाही में कहा था कि वह अपने ससुराली जनों की प्रताड़ना और दुर्व्यवहार से परेशान हो गयी थी और घर छोड़कर उसने अपने रिश्तेदारों के साथ रहना शुरू कर दिया जो मामले में आरोपी थे। इसी तरह महिला के पिता ने भी अदालत को यही बताया। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि शिकायती महिला और उसके पिता अपने बयानों से पलट गये और महिला ने पूरी तरह बयान बदलते हुए जो तथ्य रखे, वे अभियोजन पक्ष के मामले से पूरी तरह विपरीत थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:40 PM
बलात्कार का आरोपी बरी

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को शादी के झूठे वादे कर सात साल से भी अधिक समय तक 19 साल की एक लड़की का बलात्कार करने के आरोप से बरी कर दिया है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी द्वारा उससे शादी से इनकार करने के बाद ही लड़की ने शादी के लिए बाध्य करने के लिए उस पर झूठे आरोप लगाए थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल ने इस तथ्य के मद्देनजर आरोपी को बरी कर दिया। इससे पहले लड़की ने अदालत में कहा कि जब लड़के ने शादी का उसका प्रस्ताव अस्वीकार करके किसी और से विवाह कर लिया तो उसने उसके खिलाफ झूठी शिकायत की। अदालत ने कहा कि अब 22 साल की हो चुकी लड़की ने कहा कि आरोपी उसकी बहन का पड़ोसी है। वह अपनी बहन के घर जाया करती थी, उसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी। अदालत में गवाही के दौरान लड़की ने कहा कि वह आरोपी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसने अस्वीकार कर दिया। हालांकि उसने जबर्दस्ती या शादी के झूठे वादे कर उसके साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसने अदालत से यह भी कहा कि आरोपी की 27 जनवरी, 2012 को किसी और महिला से शादी हो गयी और तब जाकर उसने उसके खिलाफ शिकायत की। अदालत के संज्ञान में यह बात भी आयी कि लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसका कभी परीक्षण ही नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:41 PM
लियाकत की गिरफ्तारी के मामले की जांच एनआईए के हवाले

नयी दिल्ली। हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी लियाकत शाह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के विरोधाभासी बयानों के बीच गृह मंत्रालय ने आज इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने के लिहाज से अधिसूचना जारी कर दी। औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी होने के बाद अब एनआईए लियाकत की गिरफ्तारी की परिस्थितियों की जांच करेगी जिसे दिल्ली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के पास से 20 मार्च को गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली में होली से पहले आत्मघाती हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि लियाकत उग्रवादियों के पुनर्वास की नीति के तहत पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से समर्पण करने के लिए लौट रहा था। उन्होंने मामले में एनआईए से जांच कराने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस का दावा है कि लियाकत हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी है वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस इस बात पर जोर दे रही है कि वह समर्पण करने के लिए भारत लौटा था। दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने यह दावा भी किया था कि लियाकत ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाये जाने का बदला लेने के लिए हमले की साजिश रची थी। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस ने लियाकत के परिवार के दावों का समर्थन किया कि वह पहले उग्रवादी था और उसने नेपाल सीमा पर सनौली चौकी पर एसएसबी के सामने समर्पण कर दिया था तथा पुनर्वास नीति के तहत वापस आ रहा था। इस बीच सरकार ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर निर्दिष्ट प्रवेश बिंदुओं पर जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रतिनिधियों को तैनात करने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:41 PM
चमेल सिंह की मौत पर जांच का आदेश दिया है :बशीर

नयी दिल्ली। पाकिस्तान की एक जेल में कथित तौर पर वहां के स्टाफ की पिटाई के बाद भारतीय कैदी चमेल सिंह की मौत के मामले में जांच का आदेश दिये जाने की जानकारी देते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने आज कहा कि इस मामले में किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। बशीर ने एक व्यावसायिक आयोजन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पंजाब सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और जांच प्रक्रिया चल रही है। मुझे इतना पता है जो मैं आपको बताने की स्थिति में हूं। इस मुद्दे पर कोई चिंता नहीं की जानी चाहिए।’’ सिंह की पाकिस्तान की एक जेल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर चार जगह चोट का पता चला है जिनमें दाहिने घुटने में फ्रेक्चर और बायें घुटने पर डेढ से दो सेंटीमीटर का घाव भी शामिल है। बताया जाता है कि सिंह की उम्र 60..65 साल की होगी और 15 जनवरी को सरकारी जिन्ना अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वह कथित तौर पर जासूसी में शामिल रहने के सिलसिले में कोट लखपत जेल में पांच साल की सजा काट रहा था। हाल ही में धोखाधड़ी के सिलसिले में कोट लखपत जेल में 42 महीने की कैद की सजा काट चुके ईसाई वकील तहसीन खान ने दावा किया कि जेल स्टाफ की पिटाई के बाद सिंह की मौत हो गयी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:42 PM
तय कार्यक्रम पर आगे बढ रहा है मंगल मिशन, उपकरण जांच रहे हैं वैज्ञानिक: अधिकारी

नयी दिल्ली। भारत का मंगल मिशन तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ रहा है तथा अंतरिक्ष वैज्ञानिक विभिन्न उपकरणों को उपग्रह से जोड़ने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं। अंतरिक्ष विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम अक्तूबर में प्रक्षेपण के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ रहे हैं। उपकरणों की जांच की जा रही है।’ मंगल परिक्रमा मिशन इस वर्ष मध्य अक्तूबर में प्रक्षेपित होगा। इसके जरिये पांच प्रयोगात्मक उपकरण भेजे जाएंगे जिनका कुल वजन 14.49 किलोग्राम होगा। मंगल के लिए भेजे जाने वाले मीथेन सेंसर का वजन 3.59 किलोग्राम होगा जो छह मिनट में मंगल ग्रह का स्कैन करने में सक्षम होगा। पूर्व के मिशन के दौरान मंगल के वातावरण में हल्की मीथेन का पता लगा था लेकिन इसकी अभी पुष्टि की जानी है। मीथेन के बारे में जानकारी है कि इसे कुछ रोगाणु अपनी पाचन प्रक्रिया के दौरान छोड़ते हैं। मंगल मिशन से भारत पांच देशों अमेरिका, रूस, यूरोप, चीन और जापान के विशिष्ट क्लब में शामिल हो जाएगा जिन्होंने ऐसे प्रक्षेपण किये हैं। इसके साथ भेजे जाने वाले अन्य उपकरणों में चार किलोग्राम वजन का थर्मल इंफ्रारेड स्पेट्रोमीटर शामिल होगा जो मंगल की सतह संरचना का मानचित्र बनाएगा। मंगल कलर कैमरे 1.4 किलोग्राम का जबकि लाइमैन अल्फा फोटोमीटर डेढ किलोग्राम का होगा जो मंगल के वातावरण में एटॉमिक हाइड्रोजन मापेगा। मंगल परिक्रमा मिशन तीन दिन में एक बार मंगल की परिक्रमा लगाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिये अपने संबोधन में मंगल परिक्रमा मिशन की घोषणा की थी। उम्मीद है कि किसी समय अक्तूबर में इसरो का विश्वसनीय राकेट पीएसएलवी-एक्सएल के जरिये मिशन को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:42 PM
होली में पानी की बरबादी पर सवाल उठाने पर अभिनेता अमरापुरकर के साथ हाथापाई

मुंबई। मुंबई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दंगा करने का एक मामला दर्ज किया है जिन्होंने होली के मौके पर पड़ोस में रेन डांस में पानी की बरबादी पर आपत्ति जताने पर अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर के साथ हाथापाई की। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम की है जब एक खबरिया चैनल ने महाराष्ट्र में पानी के संकट पर बोलने के लिए अभिनेता से संपर्क किया। वरसोवा में रहने अमरापुरकर ने चैनल को बताया कि उनके पड़ोस के पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है और उनसे कहा कि वह पानी की बरबादी के इस मिसाल को शूट करें और लोगों की बेरूखी उजागर करें। पुलिस ने बताया कि जब चैनल के कैमरामेन वहां शूटिंग के लिए गए, होली का जश्न मना रहे कुछ लोगों ने एतराज जताया। अमरापुरकर ने हस्तक्षेप करना चाहा तो उन्हें धक्का दिया गया।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:43 PM
सन समाचारपत्र को खबर बेचने पर ब्रिटेन में दो लोगों को जेल

लंदन। ब्रिटेन में ‘सन’ अखबार को खबर बेचने का जुर्म कबूल करने के बाद एक पूर्व पुलिसकर्मी और जेल अधिकारी को कारावास की सजा सुनाई गई। सरे पुलिस के पूर्व कांस्टेबल एलन टियर्नी को रालिंग स्टोल गिटारवादक रोनी वुड और इग्लैंड के पूर्व फुटबाल कप्तान जान टेरी की मां की गिरफ्तारी का ब्यौरा रूपर्ट मर्डक के स्वामित्व वाले समाचारपत्र को बेचने की बात स्वीकार करने पर 10 माह के कारावास की सजा सुनाई। 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोपी का ब्यौरा देने के मामले में रिचर्ड ट्रंकफिल्ड को 16 माह के कारावास की सजा सुनाई गई।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:43 PM
अस्तित्व बचाये रखने के लिए परमाणु हथियारों से तौबा करे उत्तर कोरिया:पार्क

दाएजियों (दक्षिण कोरिया)। दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून-ह्ये ने उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए आज कहा कि ‘उसके अस्तित्व को बनाए रखने’ का एकमात्र रास्ता है कि वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को त्याग दे। दक्षिणी कोरियाई समुद्री जहाज को डुबोए जाने की तीसरी वर्षगांठ पर बोलते हुए पार्क ने प्योंगयांग को कहा कोरियाई प्रायद्वीप पर बढे हुए तनाव के इस माहौल में वह अपने तौर तरीके बदले। सोल का दावा है कि यह जहाज उत्तरी कोरिया की पनडुब्बी द्वारा डुबोया गया था। पार्क ने कहा, ‘उत्तरी कोरिया के लिए अपना अस्तित्व बनाए रखने का एकमात्र रास्ता है कि वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को छोड़े, उकसावे की कार्रवाई और धमकियां देना बंद करे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य बन जाए।’ राष्ट्रपति ने अपना यह भाषण दाएजियों शहर में स्थित कब्रिस्तान में दिया। पानी में डूबोए गए जहाज के 46 नाविकों का अंतिम संस्कार यहीं पर किया गया था। प्योंगयांग द्वारा दिसंबर माह में किए गए रॉकेट परीक्षण और पिछले माह किए गए परमाणु परीक्षण का हवाला देते हुए पार्क ने कहा, ‘उत्तर कोरिया अभी भी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है।’ इन दोनों ही घटनाओं के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लगा दिए थे जिससे नाराज होकर उसने पिछले माह परमाणु हथियारों के दम पर युद्ध की धमकी दी थीं। सैन्य ताकत का प्रदर्शन और धमकियों का इस्तेमाल इस क्षेत्र के लिए नया नहीं है लेकिन ऐसी चिंताएं हैं कि वर्तमान स्थिति में उठाया गया एक भी घातक कदम गंभीर विवाद और युद्ध में बदल सकता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:44 PM
अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती है :एलेन

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में गत फरवरी तक अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर रहे जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन एलेन ने अफगानिस्तान से 2014 तक अमेरिकी सैन्य बलों को वापस बुलाने की तैयारियों के बीच कहा है कि पाकिस्तान और सीमावर्ती इलाकों में उसके सुरक्षित ठिकाने अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती हैं। एलेन ने यहां एक कार्यक्रम में अफगानिस्तान में अमेरिकी चुनौतियों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए पाकिस्तान बड़ी चुनौती है। सीमावर्ती इलाके और सीमा के दोनों ओर आतंकवाद सबसे बड़ी बाधा है।’ एलेन ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध जटिल हैं लेकिन पाकिस्तान की ओर से ऐसे सकारात्मक संकेत मिले हैं जो उन्होंने पहले नहीं देखे। उन्होंने कहा, ‘अब अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) में एक पाकिस्तान ब्रिगेडियर है जो एक सकारात्मक संकेत है।’ पूर्व अमेरिकी जनरल ने कहा कि पाकिस्तानी बल ‘संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्र’ में आतंक विरोधी अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों का रचनात्मक एवं द्विपक्षीय संबंधों की मांग को लेकर पाकिस्तान पर दबाव है लेकिन यह कार्य आसान नहीं है क्योंकि दोनों ओर से विश्वास की कमी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:45 PM
अफगान पुलिस मुख्यालय पर सात आतंकियों ने किया आत्मघाती हमला: पुलिस

जलालाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में स्थित पुलिस मुख्यालय पर सात आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में उसके पांच अधिकारियों की मौत हो गई हैं। पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया बल के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर एक हमलावर ने एक जोरदार धमाका कर खुद को उड़ा लिया, वहीं शरीर में बम बांधे दो आंतकियों ने परिसर के भीतर ही विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया और बाकी के चार आतंकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मारे गए। नंगरहार प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरिकीवाल ने बताया कि एक हमलावर ने एक कार बम में धमाका किया, अन्य दो ने मुख्यालय परिसर के भीतर घुस कर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया और बाकी के आतंकी पुलिस की गोलियों से मारे गए हैं। तालिबान आतंकियों ने हमले के तुरंत बाद ही इसकी जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि नंगरहार की राजधानी जलालाबाद स्थित अफगान पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे ‘विदेशी और इस्राइली’ प्रशिक्षकों को निशाने पर रखकर यह हमला किया गया है। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले में कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं। जलालाबाद पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाकों को राजधानी काबुल से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस इलाके में कई आतंकियों की पनाहगाह रही है और हाल के वर्षों में यहां वे कई आत्मघाती हमले कर चुके हैं। इससे पहले 24 फरवरी को एक आत्मघाती आतंकी ने विस्फोटकों से भरी कार को राष्ट्रीय सुरक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशालय की दीवार से टकरा कर एक धमाका कर दिया था। इस आत्मघाती धमाके में दो खुफिया अधिकारी मारे गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की अफगान यात्रा के दूसरे दिन यह हमला किया गया है। जलालाबाद राजधानी काबुल से 150 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। नाटो की अगुवाई वाले सैन्यबलों की वर्ष 2014 में होने वाली वापसी के मद्देनजर वे अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से चर्चा करने यहां आए हैं। अंतरराष्ट्रीय सेना की वापसी के बाद तालिबान से मुकाबले की जिम्मेदारी अफगान सेना और पुलिस के ही कंधे पर होगी। लेकिन स्थानीय सेना का बेहद ही कमजोर प्रशिक्षण हुआ है और ऐसे में यहां एक बार फिर से अस्थिरता फैलने की आशंका है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:45 PM
सैन्य डाटा चोरी करने के मामले में चीनी नागरिक को पांच वर्ष 10 महीने का कारावास

वाशिंगटन। एक चीनी नागरिक को संवेदनशील अमेरिकी सैन्य प्रौद्योगिकी चीन भेजने के मामले में दोषी पाए जाने पर पांच साल 10 महीने कारावास की सजा सुनाई गई है। सिक्सिंग लियू उर्फ ‘स्टीव लियू’ को सितंबर 2012 में गिरफ्तार किया गया था। उसे देश के खुफिया दस्तावेज चीन को बेचने के 11 मामलों में से नौ में दोषी पाया गया है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार 49 वर्षीय लियू न्यू जर्सी स्थित ‘एल-3 कम्युनिकेशन’ की ‘स्पेस एंड नेविगेशन डिवीजन’ में काम करता था। उसने 2010 में अपने नियोक्ता की हजारों इलेक्ट्रानिक फाइलें चुराई थीं। न्याय विभाग ने आरोप लगाया कि इन फाइलों में मिसाइलों, रॉकेटों, लक्ष्य लोकेटर और मानवरहित हवाई वाहनों के प्रदर्शन और उनके डिजाइन के लिए मार्गदर्शन प्रणालियोंं की विस्तृत जानकारी थी। लियू ने भविष्य में चीन में रोजगार हासिल के लिए ये फाइलें चुराई थी। इस योजना के तहत दोषी ने कई चीनी विश्वविद्यालयों, चाइनीज अकेडमी आॅफ साइसेंस और चीनी सरकार द्वारा आयोजित सम्मेलनों में प्रौद्योगिकी के बारे में व्याख्यान दिए। लियू 12 नवंबर 2010 में चीन रवाना हुआ था। जब वह 29 नवंबर 2010 को वापस लौटा तो उसके कब्जे से एक कम्यूटर प्राप्त किया गया जिसमें चोरी किए गए दस्तावेज मिले। अमेरिकी अधिवक्ता पॉल जे फिशमैन ने कहा, ‘‘ सिक्सिंग लियू को चीन से शाबाशी मिलने के बजाए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने पर आज 70 महीने की कैद का उचित पुरस्कार मिला।’’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:46 PM
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

लाहौर। पाकिस्तानी पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में एक दुकानदार (वेंडर) को गिरफ्तार किया है। उस पर पवित्र कुरान के पन्ने जलाने का आरोप है। पुलिस ने लाहौर में गुलाम हुसैन नामक शख्स को कल गिरफ्तार किया। गुस्साई भीड़ ने कल लाहौर के शाहदारा इलाके में स्थित हुसैन के घर को घेर लिया। पुलिस ने उसे बचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गुस्साई भीड़ के हुसैन के मकान में दाखिल होने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।’ हुसैन के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक इम्तियाज सरवर ने बताया कि कुछ बच्चे खेल रहे थे और उनकी गेंद हुसैन के मकान के भीतर चली गई। जब ये बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो उन्होंने हुसैन को पवित्र कुरान के पन्ने कथित तौर पर जलाते देखा। सरवर ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मां को इस बारे में बताया जिन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचनी दी। उन्होंने कहा कि हुसैन मानसिक रूप से कमजोर मालूम पड़ता है। कुछ सप्ताह पहले ही ईशनिंदा के मामले में यहां के ईसाई बहुल इलाके में करीब 200 मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। हमला करने वाली भीड़ का आरोप था कि इलाके के एक ईसाई सफाईकर्मी ने ईशनिंदा की है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:47 PM
फ्रांसिसी सैनिकों ने की दो भारतीयों की हत्या, ओलोंद ने जताया खेद

डरबन। मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में फ्रांसीसी सैनिकों ने दो भारतीयों को मार डाला और छह अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने कल भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर इस त्रासद घटना पर खेद जताया। पत्र में कहा गया है कि मध्य अफ्रीकी गणराज्य में बांगुई हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी सैनिकों ने दो भारतीय नागरिकों को मार डाला और छह अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया । यह घटना उस समय घटी जब फ्रांसीसी सैनिक हवाई अड्डे की निगरानी में लगे हुए थे। मध्य अफ्रीकी गणराज्य में सप्ताहांत में करीब 300 फ्रांसिसी सैनिकों को राजधानी बांगुई में पहले से मौजूद सैन्य बलों को और मजबूत करने के लिए भेजा गया था। बांगुई पर विद्रोही समूहों ने गत रविवार को कब्जा कर लिया था। इस देश में गृह युद्ध चल रहा है। इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ओलोंद ने प्रधानमंत्री को इस त्रासद घटना की जांच कराने का भरोसा दिलाया और कहा कि घायलों की देखरेख फ्रांस के चिकित्सा दल की निगरानी में की जा रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मध्य अफ्रीकी गणराज्य विशेष तौर पर बांगुई के पास रहने वाले करीब 100 भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने का निर्देश दिया है। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आॅफ कांगो में भारत के राजूदत भारतीय नागरिकों के शवों को उनके करीबी संबंधियों को सौंपने के लिए जरूरी व्यवस्था कर रहे हैं। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आॅफ कांगो स्थित भारत के राजूदत को मध्य अफ्रीकी गणराज्य का दायित्व भी सौंपा गया है। गौरतलब है कि सिंह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कल चार दिवसीय दौरे पर डरबन पहुंचे थे। उनके साथ वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन भी सम्मेलन में भाग लेने आए हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:47 PM
पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थिति में मरे किशोर जोगी के पंचनामा की प्रतीक्षा

भरतपुर। भरतपुर जिले के हलेना थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मरे किशोर जोगी के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हैं जिसके कारण पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद शव सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। किशोर जोगी के परिजनों ने कहा है कि जब तक हलेना पुलिस थानाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर पुलिस हिरासत में किशोर जोगी की पीट पीट कर हत्या करने को लेकर दर्ज करवायी गयी रिपोर्ट मेंं नामजद अभियुक्तों की गिरफतारी नहीं हो जाती पंचनामा पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। राजस्थान की पूर्व खादी एवं गा्रमाद्योग राज्य मंत्री और निर्दलीय विघायक गोलमा देवी ने इसी मांग को लेकर मृतक की पत्नी और बेटे के साथ दो दिन तक विधान सभा के समक्ष धरना दिया था। भरतपुर पुलिस अघीक्षक ने सेवर थाने मेंंंं मृतक किशोर जोगी के चोरी हुए टैक्टर को एक दुर्घटना के मामले मेंंंंंंंं जब्त करने के बावजूद जानकारी नहीं देकर लापरवाही बरतने के आरोप में सेवर थानाधिकारी अखिलेश कुमार शनिवार देर रात निलम्बित कर दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेवर थानाधिकारी अखिलेश कुमार ने आठ मार्च को सडक हादसे के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खडा करवा दिया था। हलेना पुलिस ने चोरी हुए टैक्ट्रर की तलाश में कई स्थानों पर पुलिस दल भेज रखे थे। गौरतलब है कि हलेना पुलिस हिरासत में किशोर जोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस अघीक्षक ने हलेना थाने के पूरे स्टाफ को मौजूदा पदों से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:48 PM
अपने हुनर से सामूहिक बलात्कार की पीड़िता को श्रद्धांजलि देंगी इस्राइली नृत्यांगना

नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात ने पूरे मानवीय समाज को शर्मसार और भीतर से झकझोर कर रख दिया था। इस घटना का असर विदेशी महिला कलाकारों के एक समूह पर भी हुआ और अब वे भारत की महिलाओं के साथ अपना हुनर बांटकर घिनौनी वारदात के कारण इस दुनिया से जा चुकी जाबांज लड़की को श्रद्धांजलि देंगी। इस पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन इस्राइल की नृत्य निर्देशक, नृत्यांगना और शिक्षिका शेक्ड डैगन कर रही हैं। उन्होंने पांच देशों की महिला कलाकारों को एक मंच पर लाने का काम किया है। इनमें इस्राइल, डेनमार्क, अमेरिका, पोलैंड और कनाडा की कलाकार शामिल हैं जो नृत्य, संगीत, रंगमंच, वीडियो आर्ट और कुछ दूसरे हुनर में माहिर हैं। यह समूह दो महीने तक हिमाचल प्रदेश के चल्लाल गांव में ठहरेगा और भारत के अलग अलग हिस्सों में अपनी कला का प्रदर्शन करेगा। ये लोग स्कूलों और कुछ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने फन का जौहर दिखाएंगे। शेक्ड कहती हैं, ‘‘करियर के इस पड़ाव पर मुझे अपना रास्ता बदलने और सपनों की ओर बढने की जरूरत थी। जब मैं इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रही थी तो 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की घटना हुई जिसने सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया। अचानक मुझे अपने प्रोजेक्ट का मकसद मिल गया और यह महिलाओं का उत्थान है।’’ शेक्ड ने कहा, ‘अपने प्रोजेक्ट के तहत हम नृत्य के जरिए महिलाओं के उत्थान में मदद और लोगों के बीच जागरूकता फैलाना चाहते हैं।’ इस समूह में कुल सात महिलाएं हैं। इस्राइल से आयेलत येकुतेल, अमेरिका से कारसन रेनर्स, डेनमार्क से बिरगित लुनतोफ, इस्राइल से केरेन बोसिन, कनाडा से करिदविन न्यूमैन और पोलैंड से मोनिका स्मेकोत शामिल हैं। शेक्ड ने कहा कि उनकी साथी कलाकार भारत में शस्त्रीय नृत्य और गायन का प्रशिक्षण लेंगी। उनको उम्मीद है कि भारत में लोग उनके हुनर को देखने आएंगे और यहां सफलता मिलने पर वे दूसरे देशों का भी रुख करेंगी ताकि महिलाओं के उत्थान के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाया जा सके।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:48 PM
ब्रिक देशों से किया गया सीरियाई लोगों का साथ देने का आह्वान

वाशिंगटन। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले दुनिया भर के नामचीन लोगों के एक समूह ने इस संगठन के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रिका के नेताओं से सीरियाई लोगों का साथ देने का आह्वान किया है। ब्रिक्स में शामिल इन पांच देशों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा संयुक्त रूप से ब्रिक्स देशों के नेताओं के लिए लिखी चिट्ठी में कहा गया है, ‘डरबन में होने वाले सम्मेलन में ब्रिक्स राष्ट्रों को सीरियाई लोगों के प्रति एकजुटता दिखानी चाहिए और उनकी दुर्दशा को देखते हुए कोई सार्थक कदम उठाना चाहिए।’ इस चिट्ठी में ब्रिक्स से प्रार्थना की गई है कि वे राष्ट्रपति असद से संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को वहां बेरोक टोक दाखिल होने की इजाजत देने की अपील करें, ताकि वे किसी भी समय सीरियाई सीमा के भीतर लोगों की मदद के लिए हर जगह जा सकें। यह चिट्ठी लिखने वाले लोगों में भारतीय लेखक एवं पत्रकार प्रितिश नंदी, पूर्व विदेश सचिव केसी सिंह, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुराधा एम चिनॉय तथा कमल मित्र चिनॉय के अलावा राष्ट्रमंडल मानवाधिकार पहल के निदेशक माजा दारूवाला जैसे प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:49 PM
दलित युवती से बलात्कार, आरोपी फरार

रायसेन (मप्र)। जिले के बाड़ी थानान्तर्गत ग्राम चौपन मडैया में एक व्यक्ति ने विवाहिता महिला को अकेला पाकर बलात्कार किया और फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बाड़ी थानान्तर्गत ग्राम चौपन मडैया में बीती रात सुरेश आदिवासी की 20 वर्षीय पत्नी घर में अकेली सो रही थी, तभी गांव के ही एक दबंग आरोपी संतोष कुमार मीना (35) ने उसे चाकू का डर दिखाकर उसके साथ कुकर्म किया और फरार हो गया। सुबह जब पीड़ित युवती का पति घर आया तो उसने सारी बात बताई। बाड़ी पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष कुमार मीना के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:50 PM
पाकिस्तान जाने के बारे में झूठ बोलने पर अमेरिकी नागरिक दोषी करार

वाशिंगटन। न्यूयार्क की एक अदालत ने अमेरिका के एक नागरिक को एफबीआई अधिकारियों से यह बात छिपाने का दोषी करार दिया है कि उसकी मंशा पाकिस्तान जाकर आतंकवादी संगठनों में शामिल होने की थी । अब्देल हमीद शेहादीह को अधिकतम 21 वर्ष कारावास की सजा हो सकती है। सजा सुनाने की तारीख अपनी तय नहीं की गई है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार शेहादीह आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए 21 जून 2008 में न्यूयार्क से पाकिस्तान गया था लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे देश में घुसने की इजाजत नहीं दी। उसने वहां से लौटने पर एफबीआई की ज्वाइंट टेरेरिज्म टास्क फोर्स (जेटीटीएफ) के जांचकर्ताओं को बताया कि पाकिस्तान की यात्रा का उसका मकसद एक विश्वविद्यालय में जाना था लेकिन एफबीआई के अधिकारियों ने बताया कि उसकी यात्रा का असली मकसद अमेरिकी सैन्य बलों के खिलाफ हिंसात्मक जिहाद शुरू करना था। पाकिस्तान में प्रवेश न मिल पाने के कुछ सप्ताह बाद शेहादीह ने अमेरिकी सेना में भी भर्ती होने की कोशिश की थी लेकिन यह पता लगने पर उसकी अर्जी ठुकरा दी गई कि उसने अपनी अर्जी में पाकिस्तान की यात्रा की बात छुपाई थी। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि हालांकि शेहादीह ने दावा किया था कि उसने करियर संबंधी अवसरों और लाभों के लिए सेना में भर्ती होने की अर्जी दी थी लेकिन उसका असली मकसद विदेशों में तैनात होना था ताकि वह आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर लड़ सके।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:50 PM
फिर से दुनिया के नंबर एक गोल्फर बने वुड्स

ओरलैंडो (फ्लोरिडा)। मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स ने सैक्स स्कैंडल और चोटों के कारण फार्म गड़बड़ाने के बाद अब फिर से दुनिया में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। वुड्स ने अर्नोल्ड पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके रोरी मैकलाराय को ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष से हटा दिया है। यह निजी और पेशेवर स्तर पर गिरावट के बाद उनकी शानदार वापसी है। बेल हिल पर छठी जीत दर्ज करने वाले वुड्स ने कहा, ‘‘मैं यहां अच्छा खेला। यह मेरी कड़ी मेहनत और धैर्य का नतीजा है। ’’ वुड्स को इस जीत से दस लाख आठ हजार डालर की पुरस्कार राशि मिली। वह पिछले लगभग तीन साल से रैंकिंग में शीर्ष से बाहर थे। वह विवादों में फंसे और इस बीच चोटों से भी परेशान रहे। वुड्स इस बीच 11 नवंबर 2011 को अपनी सबसे कम रैंकिंग 58 पर भी खिसक गये थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:51 PM
‘मुशर्रफ का पाकिस्तान चुनावों पर ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का स्वदेश लौटना उस देश का ‘आंतरिक मामला’ है । जबकि इस्लामाबाद में नियुक्त एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि इस घटना का 11 मई के आम चुनावों के नतीजों पर ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है । पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ओल्सन ने कल वाशिंगटन में कहा, ‘मैं इसे काफी बड़ी या अहम घटना के तौर पर नहीं देखता हूं । मैं चकित हो सकता हूं लेकिन मैं इसे बेहद प्रभावकारी घटना के तौर पर नहीं देखता ।’ उनसे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह के स्वदेश लौटने के बारे में सवाल किया गया था । एक सवाल के जवाब में ओल्सन ने कहा, ‘मुशर्रफ के सवाल पर ... पाकिस्तानियों को इस सवाल का जवाब देना है । उन्हें कुछ कानूनी मुद्दों से निपटना है और न्यायपालिका से उन्हें निपटना है । लेकिन मेरे पाकिस्तानी दोस्तों ने मुझे बताया है कि उनके पास बहुत ज्यादा राजनीतिक समर्थन नहीं है ।’ उन्होंने कहा कि मुशर्रफ के मुद्दे पर अमेरिका का कोई रूख नहीं है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:51 PM
भारत को जल्द एमएफएन का दर्जा दे सकता है पाक : ओल्सन

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक का कहना है कि पाकिस्तान भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को बढाना चाहता है। पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ओल्सन ने कल यहां कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी को व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने के करीब है। ओल्सन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में प्रगति हुई है और पाकिस्तान द्वारा जल्द भारत को एमएफएन का दर्जा दिया जा सकता है। मुझे लगता है कि ज्यादातर पाकिस्तानी भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के पक्ष में हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहेगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा भारत के बीच उर्जा क्षेत्र में सहयोग होगा। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के दृष्टिकोण से वह चाहेगा कि उर्जा की आपूर्ति अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भारत के बाजारों में हो।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:52 PM
व्हाइट हाउस समारोह में अमेरिकी नागरिकता पाने वालों में भारतीय भी

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जिन 28 खुशकिस्मत लोगों को अमेरिकी नागरिकता प्रदान की है उनमें मनीष कपूर नामक एक भारतीय भी शामिल है। ओबामा द्वारा नागरिकता प्रदान किए जाने के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित अब तक का यह चौथा कार्यक्रम था। इससे पहले मई 2009, अप्रैल 2010 और जुलाई 2012 में इस तरह का कार्यक्रम हुआ था। अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वाले इन 28 लोगों में दक्षिण एशिया से तीन व्यक्ति भारत के मनीष कपूर, अफगानिस्तान के नाजो राउफी और बांग्लादेश के मोहम्मद हुसैन शामिल हैं। इसके अलावा इस समारोह में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वालों में दक्षिण कोरिया, चीन, फिलीपीन, युक्रेन, जमैका, पलाउ, मोरक्को, मेक्सिको, इथोपिया, पेरु, दक्षिण अफ्रिका, कोलंबिया, नाइजीरिया, बोलिविया, कनाडा और निकारागुआ के लोग भी शामिल थे। नए नागरिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्यापक और समझदारी भरे आव्रजन सुधार पर जोर दिया। ओबामा ने व्हाइट हाउस में आयोजित इस समारोह में कहा, ‘आव्रजन ने हमें मजबूत बनाया है। इसने हमें जीवंत किया है। हमारी भूख को बढाया है। इसने हमें समृद्ध किया है। यह उस चीज का ही एक हिस्सा है, जो हमें एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाता है। और अगर हमें दुनिया के ऐसे ही होनहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना है, तो हमें इनका बेहतर ढंग से स्वागत करना होगा।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:52 PM
लड़की ने चलती कार में दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया

अमृतसर। अमृतसर में 22 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि कल रात चार लोगों ने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। एडीसीपी अपराध हरजीत सिंह बरार ने कहा कि लड़की के बयान के अनुसार कल रात करीब आठ बजे वह घर जाने के लिए बस की प्रतीक्षा कर रही थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे एक कार में खींच लिया। पुलिस के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया कि करीब 45 मिनट तक चार लोगों ने बार बार उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी फरार हैं। पीड़ित एक मोबाइल फोन कंपनी में काम करती है। उसे एक राजकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी मेडिकल जांच करायी गयी। पुलिस के अनुसार डाक्टरों की एक टीम ने उसके साथ यौन संबंध बनाए जाने की पुष्टि की है हालांकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। बरार ने कहा कि लड़की के फोन के कॉल डिटेल से पता लगता है कि घटना के पहले और बाद में एक खास नंबर से कई बार फोन आए। पुलिस को संदेह है कि आरोपी लड़की के परिचित हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:53 PM
सूर्यानेल्ली बलात्कार मामला
केरल की अदालत ने कुरियन को नोटिस जारी किया

इडुक्की। राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन को उस समय तगड़ा झटका लगा जब केरल की एक अदालत ने सूर्यानेल्ली बलात्कार पीड़िता द्वारा दायर की गई आपराधिक पुनर्विचार याचिका पर उन्हें नोटिस जारी किया । तोडुपुझा सत्र अदालत के न्यायाधीश अब्राहम मैथ्यू ने याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली और मामले में मुख्य आरोपी धर्मराजन और दो अन्य आरोपियों जमाल और उन्नीकृष्णन तथा राज्य सरकार को नोटिस जारी किया । याचिका पर सुनवाई अब 29 मई को होगी । अदालत ने कहा कि तिरूवनंतपुरम की पूजापुरा जेल में बंद धर्मराजन को 29 मई को अदालत में पेश किया जाना चाहिये । पीड़िता ने पीरमेदू न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्टेñट अदालत द्वारा इससे पहले अपनी शिकायत खारिज कर दिये जाने को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी । पीड़िता ने अपनी याचिका में अनुरोध किया था कि इस मामले में कुरियन के ‘शामिल’ होने की और जांच करायी जाये । पीड़िता के वकीलों ने अदालत के समक्ष धर्मराजन द्वारा एक टीवी चैनल पर किये गये ‘खुलासे’ का सबूत भी पेश किया । इसमें बताया गया कि 19 फरवरी 1996 को वह कुरियन के साथ एक अतिथि गृह में गया था जहां लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था । धर्मराजन के खुलासे के आधार पर पीड़िता ने पीरमेदू की अदालत में इस वर्ष एक मार्च को कुरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:53 PM
सुप्रीम कोर्ट ने अशरफ को जारी किया अवमानना का नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को अदालती अवमानना का नोटिस जारी किया है। यहां की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने खिलाफ लगे रिश्वत के आरोप की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग करके अदालत को प्रभावित करने का प्रयास किया था। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अशरफ को आदेश दिया कि वह दो सप्ताह के भीतर अदालत के समक्ष उपस्थित हों। चौधरी ने कहा कि अशरफ ने बिजली परियोजनाओं से जुड़े कथित घोटाले की जांच को लेकर आयोग गठित करने के लिए पत्र लिखकर अदालत को प्रभावित करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि अशरफ ने पहले ही इस मामले में अदालत के फैसले को स्वीकार कर लिया था और ऐसे में अदालती आदेश की फिर से जांच करने और आयोग गठित करने की कोई जरूरत नहीं थी। चौधरी ने कहा कि सरकार ने भी इस मामले में अपनी पुनर्विचार याचिका को वापस ले लिया है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आयोग गठित करने के लिए अशरफ का अदालत का रुख करने का फैसला प्रक्रिया को पूरी किए बिना अदालत से तरफदारी की मांग करने की तरह था। आदेश में कहा गया है कि अशरफ इसका स्पष्टीकरण दें कि उनके खिलाफ अदालती अवमानना का मामला क्यों नहीं शुरू किया जाए। पीठ ने अशरफ के वकील वसीम सज्जाद को आदेश दिया कि वह अपने मुवक्किल से यह विचार-विमर्श करें कि क्या वह प्रधानमंत्री के तौर पर लिखे पत्र को वापस लेंगे। सज्जाद ने कहा कि अशरफ ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के कार्यालय के जरिए पत्र भेजा था और उनका मकसद अदालत को प्रभावित करने का नहीं था। इससे पहले, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की ओर से उपस्थित महाभियोजक केके आगा ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच को किसी संस्था को सौंप सकता है। अदालती अवमानना का दोषी करार दिए जाने पर अशरफ 11 मई को होने वाले चुनाव में खड़े नहीं हो पाएंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:54 PM
पंजाब में आठ रैलियों को संबोधित करेंगे अन्ना

चंडीगढ। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अमृतसर से 30 मार्च को शुरू हो रही अपनी पांच दिवसीय ‘जनतंत्र यात्रा’ के दौरान पंजाब में आठ सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। जनतंत्र मोर्चा के प्रवक्ता गुरदीप सिंह ने आज बताया कि अन्ना हजारे दुर्गियाना मंदिर, हरमंदिर साहिब और रामतीरथ मंदिर में प्रार्थना करने के बाद अपनी यात्रा का पहला दौर अमृतसर से शुरू करेंगे। वह 31 मार्च को जलियांवाला बाग में पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह उसी दिन कपूरथला और जालंधर में रैलियों को संबोधित करेंगे। सिंह ने बताया एक अप्रैल को लुधियाना और मोगा में और दो अप्रैल को बठिंडा में रैली आयोजित की जाएगी। अपनी पंजाब यात्रा की समाप्ति से पहले वह बरनाला और फिर पटियाला में रैलियों को संबोधित करेंगे। इस यात्रा का मकसद जनलोकपाल विधेयक के मामले में संप्रग सरकार द्वारा दिए जा रहे धोखे के प्रति लोगों को जागरुक करना है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:54 PM
बांग्लादेश के खिलाफ हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

नयी दिल्ली। हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के खिलाफ दो अप्रैल से शुरू होने जा रही सीमित ओवर की श्रृंखला के लिये मिथाली राज के स्थान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है । सलामी बल्लेबाज पूनम राउत को उपकप्तान बनाया गया है । भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फरवरी में घरेलू विश्व कप में कमजोर प्रदर्शन के बाद दो अप्रैल से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी.20 और तीन एक दिवसीय मुकाबले में खेलना है । अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय दल में भारत की अनुभवी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिथाली राज को शामिल नहीं किया है । टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूनम राउत (उपकप्तान), एमडी थिरूष कामिनी, स्मृति मंधाना, ए देशपांडे, स्नेहा दीप्ति, मोना मेशरम, एन निरांजना, अर्चना दास, पूनम यादव, रितू धु्रव, स्वागतिका रथ, सुभहलक्ष्मी शर्मा, सुषमा वर्मा और एकता बिष्ठ ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:55 PM
यूसुफ पठान विवाह बंधन में बंधे

मुंबई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर यूसुफ पठान यहां पारिवारिक कार्यक्रम में अपनी फियान्सी अफरीन के साथ विवाह बंधन में बंध गये। इस 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पिछले साल नादियाड में निजी समारोह में सगाई की थी। अफरीन मुंबई में पली बढी है लेकिन वह वड़ोदरा में फिजियोथेरपिस्ट है। यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान ने अब 57 वनडे में 1365 रन और 22 टी20 में 438 रन बनाये हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 03:58 PM
आईपीएल में खेलना, श्रीलंका पर लगे आरोपों का समर्थन : रणतुंगा

कोलंबो। पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने क्रिकेट बोर्ड और सरकार की श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे श्रीलंका के खिलाफ लगाये जा रहे मानव अधिकार हनन के आरोपों का समर्थन करार दिया। रणतुंगा ने कहा, ‘इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया कि जयललिता और करुणानिधि दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ियों को तमिलनाडु में खेलने से इसलिए रोकना चाहते हैं क्योंकि वे श्रीलंका पर मानव अधिकारों के हनन का आरोप लगा रहे हैं। इसलिए तमिलनाडु को छोड़कर अन्य (भारतीय) राज्यों में खेलने का मतलब हमारे देश के खिलाफ लगाये गये मानव अधिकार हनन के आरोपों का समर्थन है।’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को भी इस बात से वाकिफ होना होगा कि दुनिया कहेगी कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अनजाने में मानव अधिकार हनन के आरोपों का समर्थन किया।’ रणतुंगा ने तमिलनाडु के दोनों नेताओं पर खेलों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘वे तमिलनाडु में चुनावों के समय को छोड़कर कभी उत्तर और पूर्व (श्रीलंका) के तमिलों के कल्याण के लिये चिंतित नहीं रहे।’ उन्होंने इस मसले पर आईपीएल आयोजकों के रवैये की भी आलोचना की। रणतुंगा ने कहा, ‘वे श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बिना दक्षिण भारत में खेलना चाह रहे हैं। यह श्रीलंकाई खिलाड़ियों की पहचान मिटाने जैसा है।’ रणतुंगा ने यह टिप्पणी सरकार द्वारा 13 खिलाड़ियों को चेन्नई में होने वाले मैचों से दूर रहने की शर्त पर आईपीएल में खेलने की अनुमति देने के बाद आयी है। इससे पहले रणतुंगा ने श्रीलंकाई क्रिकेटरों को चेन्नई में होने वाले मैचों से दूर रखने के आईपीएल की संचालन परिषद के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए अपने देश के खिलाड़ियों को तीन अप्रैल से शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट से हटने के लिये कहा था। रणतुंगा ने कहा, ‘जहां तक क्रिकेटरों का सवाल है तो मैं समझता हूं कि यदि वे दक्षिण भारत (चेन्नई) में नहीं खेल सकते है तो उन्हें दूसरे हिस्सों में भी नहीं खेलना चाहिए। मेरी निजी राय है कि यदि खिलाड़ियों का भारत के एक हिस्से में स्वागत नहीं होता है तो उन्हें आईपीएल का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।’ उन्होंने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा, ‘दक्षिण भारतीय राजनीतिज्ञ युद्ध अपराधों का बहाना बना रहे हैं। खिलाड़ियों को इस पर विचार करके देश के बारे में सोचना चाहिए और पूरे इंडियन प्रीमियर लीग से हट जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:00 PM
ब्रिक्स देशों में विकास बैंक और 100 अरब डालर का आपात कोष बनाने पर सहमति

डरबन (दक्षिण अफ्रीका)। बहुपक्षीय वित्तीय व्यवस्था में सुधार के लिये भारत के अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली और उभरती विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के सशक्त समूह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने नये विकास बैंक की स्थापना करने का फैसला किया। ब्रिक्स देशों ने आपातकालीन रिण संकट के समय आपस में मदद के लिये 100 अरब डालर के आर्थिक कोष की व्यवस्था किये जाने पर भी सहमति जताई। ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं के सम्मेलन में ब्रिक्स व्यावसायिक परिषद शुरू करने का भी फैसला किया गया, ताकि सदस्य देशों की कंपनियों के बीच व्यापार, निवेश तथा सहयोग को और प्रोत्साहित किया जा सके। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अलग अलग महाद्वीपों के इन देशों के समूह के शीर्ष नेताओं की कल सुबह हुई बैठक में सहमति बनी। यह बैठक निर्धारित समय से थोड़ा लंबी खिंची। बैठक में ब्रिक्स बैंक बनाने के बारे में सदस्यों देशों के वित्त मंत्रियों के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। बैठक के बाद जारी बयान में इन नेताओं ने कहा, ‘हम इस बात से संतुष्ट हैं कि एक नये विकास बैंक की स्थापना का प्रस्ताव व्यावहारिक है और उसे चलाया जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि विकासशील देशों को ढांचागत सुविधाओं के विकास में मुश्किलें आतीं हैं क्योंकि उन्हें पर्याप्त दीर्घावधि रिण और खासकर पूंजीगत क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के अभाव का सामना करना पड़ता है।’ ब्रिक्स नेताओं ने कहा कि ब्रिक्स देशों को पूंजीगत संसाधनों की कमी के कारण वैश्विक मांग प्रभावित होती है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक वित्तीय संसाधनों के अधिक उत्पादक प्रयोग की दिशा में ब्रिक्स देशों के सहयोग से वैश्विक मांग में कमजोरी की समस्या के समाधान में सकारात्मक योगदान हो सकता है।’
सुबह दो घंटी चली शिखर बैठक के बाद जारी बयान में नये विकास बैंक के गठन के फैसले की घोषणा तो की गई, लेकिन बैठक में प्रस्तावित बैंक की पूंजी के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया। ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्री बैंक की पूंजी और अन्य मुद्दों पर सितंबर तक विचार विमर्श कर प्रस्ताव तैयार करेंगे। पिछले साल दिल्ली में हुये ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत ने ब्रिक्स विकास बैंक का विचार रखा था। उस समय विकास बैंक को 50 अरब डालर की पूंजी के साथ शुरू किये जाने का प्रस्ताव किया गया था। प्रत्येक सदस्य देश से इसमें 10 अरब डालर की राशि देने को कहा गया था। हालांकि, इस योगदान को लेकर दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील द्वारा उठाई गई आपत्तियों का कोई समाधान फिलहाल नहीं हो सका। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अन्य नेताओं के साथ ब्रिक्स विकास बैंक के गठन के प्रस्ताव का स्वागत करते हुये कहा कि उन्हें इस बात को लेकर बहुत संतुष्टि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बैंक का विचार पहली बार दिल्ली शिखर सम्मेलन में सामने आया था। यह विचार विकासशील देशों में बचत को ढांचागत विकास में लगाने की एक व्यवस्था का विचार है और इसे डरबन बैठक में मूर्तरूप दिया गया है। सिंह ने बाद में अन्य नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे वित्त मंत्री अब इस परियोजना का ब्यौरा तय करेंगे।’
शिखर बैठक में प्रधानमंत्री सिंह के अलावा मेजबान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, चीन के नये राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्राजील की राष्ट्रपति दिला रोजैफ ने भाग लिया। जुमा ने अपने संबोधन में कहा कि शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों की अगुवाई में एक नया विकास बैंक स्थापित करने के बारे में औपचारिक बातचीत शुरू करने पर फैसला किया गया है। यह ब्रिक्स देशों की अपनी ढांचागत जरूरतों के आधार पर होगा जिसके लिये अगले पांच साल के दौरान 4,500 अरब डालर की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश भविष्य में अन्य उभरते बाजारों और विकासशील देशों के साथ भी सहयोग कर सकते हैं। शिखर बैठक के बाद वित्त मंत्री चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि ब्रिक्स विकास बैंक और आपात कोष व्यवस्था (सीआरए) ये दोनों महत्वपूर्ण प्रस्ताव भारत ने पिछले साल दिल्ली शिखर सम्मेलन में रखे थे और आज ये ‘हकीकत’ बन गये हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि नेताओं ने इन दोनों विचारों को सहमति प्रदान कर दी है। वित्त मंत्रियों की व्यक्तिगत राय जो भी रही हो पर शिखर नेताओं ने बैंक और सीआरए की स्थापना के विचार का तहेदिल से स्वागत किया है। ब्राजील की राष्ट्रपति की टिप्पणी का उल्लेख करते हुये चिदंबरम ने कहा कि प्रस्तावित ब्रिक्स बैंक की पूंजी चुनौतियों और बैंक के लक्ष्यों के अनुरूप ही होनी चाहिये। चिदंबरम ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने भी बैंक की स्थापना के विचार का समर्थन किया जबकि चीन इस प्रस्ताव पर पहले से ही उत्साहजनक राय रखता आ रहा है।
चिदंबरम ने कहा कि भारत चाहता है कि अगली शिखर बैठक से पहले बैंक के बारे में पूरे प्रस्ताव करीब करीब तैयार कर लिये जायें। अगली बैठक अगले साल मार्च में ब्राजील में होगी। उन्होंने कहा कि शुरू में बैंक की अधिकृत पूंजी 50 अरब डालर रखने का विचार था लेकिन अभी इस पर सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि यह तय हुआ है कि इस पर देश बाद में फैसला करेंगे। यह सदस्य देशों की अंशदान की क्षमता पर निर्भर करेगा। चिदंबरम ने कहा कि भारत बैंक की पूंजी 50 अरब डालर रखने को लेकर संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि इस बैंक की पूंजी, सदस्यता, संचालन और इसके मुख्यालय के मुद्दे पर सालभर के अंदर बहुत कुछ तय किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि यह काम मिल बांटकर करने का विचार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अधिकारी काम समय से पूरा कर लेंगे। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि बैंक के लिये शुरुआती अंशदान इतना रहेगा कि वह ढांचागत विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये पर्याप्त होगा। आपात कोष के बारे में उन्होंने कहा कि भारत को इसे 50 से 100 अरब डालर के बीच रखे जाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। इस बात पर सहमति बनी थी कि भारी विदेशी मुद्रा भंडार रखने वाले चीन का इसमें 41 अरब डालर का योगदान करेगा। दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर बाकी सदस्य देश 18-18 प्रतिशत (18-18 अरब डालर) योगदान करेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका का इसमें 5 अरब डालर का योगदान होगा। चिदंबरम ने कहा कि भारत ब्रिक्स व्यावसायिक परिषद और ब्रिक्स विशेषज्ञ समूह की स्थापना को लेकर प्रसन्न है। उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन की इस टिप्पणी पर भी गौर किया कि ब्रिक्स समूह के पांच देश विश्व जीडीपी में 27 प्रतिशत योगदान रखते हैं और यह एक महत्वपूर्ण समूह है जो जी-20, मुद्राकोष और अन्य बहुपक्षीय संस्थानों की चर्चाओं को प्रभावित करने की स्थिति में है। ‘यदि ये पांचों देश आने वाले समय में और मिलजुल कर काम करें तो वे अंतरराष्ट्रीय मामलों में बड़ी ताकत होंगे।’
भारत और ब्रिक्स के अन्य सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और राजनीतिक संस्थानों के संचालन में सुधार की मांग करते आ रहे हैं। भारत विश्व बैंक, मुद्राकोष और संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार चाहता है। ब्रिक्स विकास बैंक के बारे में वित्त मंत्रियों को पूंजी, सदस्यता और संचालन के मुद्दों को हल करना है। अभी इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि बैंक में केवल ब्रिक्स देश ही रहें या फिर कुछ विकसित देशों जैसे और सदस्यों को भी रखा जा सकता है। भारत किसी एक देश की ओर से बड़ी हिस्सेदारी के बारे में सतर्कता बरतने के पक्ष में है क्योंकि इससे बड़े अंशदान वाले देश के वर्चस्व की स्थिति पैदा हो सकती है। इसी संदर्भ में भारत को चीन के इस रुख पर कुछ आपत्तियां हैं कि अभी कोई देश अपना अंशदान देने में समर्थ नहीं है तो वह उसके बदले अंशदान करने को तैयार है। बताया जा रहा है कि अफ्रीका इस बैंक का मुख्यालय अपने यहां रखना चाहता है। प्रधानमंत्री सिंह ने अपने भाषण में कहा कि 2009 में रूस में येकातेरिनबर्ग शिखर सम्मेलन के बाद से ब्रिक्स मंच तेजी से उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमारे एजेंडा में विविध प्रकार के विषय शामिल हो गये हैं। इसमें वैश्विक आर्थिक विकास, शांति और सुरक्षा, वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक संस्थाओं के संचालन में सुधार, अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर्यावरण संतुलन और विकास तथा खाद्य एवं उर्जा सुरक्षा के विषय शामिल हैं। हमने इनमें से कई विषयों पर अभी बहुत बड़ी उपयोगी चर्चा संपन्न की है।
सिंह ने ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने के लिये पांच सूत्रीय योजना का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है कि 2008 के वैश्विक रिण संकट के बाद विश्व अर्थव्यवस्था में जो दुर्बलता दिख रही है उसका मुकाबला किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश विश्व अर्थव्यवस्था की गाड़ी बनने की क्षमता रखते हैं और उन्हें आपस में व्यापार और निवेश की विशाल संभावनाओं का फायदा उठाना चाहिये। मनमोहन सिंह ने विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जिन उपायों पर सहमति हुई है उनसे इन लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच अनुसंधान और विकास क्षेत्र में सहयोग को विकासशील विश्व की जरूरत पर केन्द्रित करने पर बल दिया। इसी संदर्भ में उन्होंने उर्जा और खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण के अनुकूल विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित सेवाओं के विकास के क्षेत्र में परस्पर सहयोग की योजना का सुझाव रखा। तीसरे उन्होंने ब्रिक्स देशों को आर्थिक विकास को सर्वस्पर्शी बनाने पर भी जोर दिया। चौथे सूत्र के तहत उन्होंने ब्रिक्स देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और अधिक समन्वय के साथ चलने को कहा ताकि विश्व अर्थव्यवस्था की गति में सुधार के प्रयासों को आगे बढाया जा सके और व्यापार, स्थायित्वपूर्ण विकास तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर खोजे जाने वाले समाधान संतुलित हों।
पांचवें और अंतिम सूत्र के तौर पर उन्होंने कहा, ‘हमें राजनीतिक और आर्थिक संचालन के वैश्विक संस्थानों की संचालन व्यवस्था में सुधार के लिये काम करना चाहिये ताकि वे समसामयिक वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व कर सकें और भविष्य की चुनौतियों का कारगर ढंग से सामना कर सकें। खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की व्यवस्था में तत्काल सुधार की आवश्यकता है।’ सिंह ने कहा कि ब्रिक्स देशों के लिये आंतकवाद, जलदस्यु और साइबरस्पेस के बढते खतरों से निपटने का मुद्दा सुरक्षा की महत्वपूर्ण चिंताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों का सामना करने और विश्व की सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में ‘कारगर और सार्थक योगदान’ करना चाहिये। उन्होंने इसे ब्रिक्स देशों की साझा जिम्मेदारी बताया। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी वैश्विक संचालन प्रणाली में सुधार की मांग का समर्थन किया और कहा कि शांति और विकास के प्रयासों को और अधिक सर्वस्पर्शी बनाया जाये। चिनफिंग ने कहा कि चीन ने 2049 तक अपनी अर्थव्यवस्था को दोगुना करने और 2020 तक प्रतिव्यक्ति आय को बढाकर अपनी जनता को औसत दर्जे का समृद्ध समाज बनाने का लक्ष्य रखा है। उल्लेखनीय है कि 2049 में चीन में कम्युनिस्ट शासन के 100 साल पूरे हो जायेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:01 PM
‘ब्रिक्स बैंक भविष्य का विश्व बैंक बन सकता है’

बीजिंग। गोल्डमैन साक्स असेट मैनेजमेंट के चेयरमैन जिम ओ नील ने कल कहा कि ब्रिक्स विकास बैंक उभरते देशों के बढते प्रभाव के चलते भविष्य में विश्व बैंक बन सकता है। उन्होंने चीन के अखबार ‘चाइना डेली’ को बताया, ‘वास्तव में, अगर ब्रिक्स बैंक की घोषणा होती है तो यह एक ऐसे संस्थान की शुरुआत होगी जो अपने जबर्दस्त प्रभाव के चलते एक विश्व बैंक बन सकता है।’ उन्होंने कहा कि यह बैंक ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के व्यापार को प्रोत्साहन देने में मददगार होगा। नए समूह की आर्थिक उपलब्धियां राजनीतिक उपलब्धियों से काफी बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों की उपलब्धियां उल्लेखनीय रही हैं। वर्ष 2011 में इनके कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2,300 अरब डालर की वृद्धि रही है जो कि इटली की जीडीपी के बराबर है। ओ नील ने कहा, ‘पहले नहीं तो, वर्ष 2015 तक ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्थाओं का विस्तार अमेरिका के बराबर हो जायेगा और वर्ष 2027 तक ये अर्थव्यवस्थायें समूह 7 के देशों के बराबर हो जायेंगी।’ उन्होंने कहा कि यह दुनिया सब कुछ में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ रही हैं। यहां तक कि यह विश्व व्यापार का तरीका और वित्त सभी कुछ बदल रहा है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:01 PM
ब्रिक्स व्यावसायिक फोरम ने वैश्विक बाजारों में स्थायित्व पर जोर दिया

डरबन। ब्रिक्स व्यावसायिक फोरम से जुड़ी उद्योग जगत की हस्तियों ने उभरते विकासशील देशों की अपनी सरकारों से कहा है कि वे वैश्विक वित्तीय बाजारों में स्थायित्व और विश्वसनीयता के लिये आर्थिक नीतियों के बारे में आपसी विचार विमर्श को और गहराई तक ले जायें। पांचवे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान यहां हुई ब्रिक्स व्यावसायिक फोरम की बैठक के बाद कल जारी सुझावों में कहा गया है ‘‘हम अपनी अपनी सरकारों की ओर से जी-20 के तहत किये गये प्रयासों का पूरा समर्थन करते हैं।’’ जी-20 महत्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों के मामले में एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है। फोरम ने जी-20 के नेताओं द्वारा तैयार एजेंडा में अपना योगदान करने का संकल्प व्यक्त किया और कहा है कि विश्व की आर्थिक व्यवस्था बदल रही है और हम वैश्विक स्तर पर नीतियों के विकास की प्रक्रिया में यह बदलाव झलकना चाहिये। फोरम के बयान में कहा गया है कि अब यह बात तो मानी जाने लगी है कि विश्व अर्थव्यवस्था में उभरते विकासशील देशों का दमखम बढ रहा है पर विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसे वैश्विक संस्थानों की संचालन व्यवस्था में यह बात अभी पूरी तरह से आत्मसात नहीं हुई है। फोरम ने बहुपक्षीय संस्थाओं की संचालन व्यवस्था में सुधार के मामले पर अपने देश की सरकारों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया है। फोरम ने ब्रिक्स व्यावसायिक परिषद के गठन के प्रस्ताव का भी स्वागत किया है और कहा कि इससे ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे। व्यापार और निवेश को ब्रिक्स अर्थव्यवस्थाओं के बीच संपर्क की दो मजबूत कड़ी बताते हुये फोरम ने 2015 तक ब्रिक्स देशों के बीच कम से कम 500 अरब डालर के व्यापार का लक्ष्य रखे जाने पर बल दिया है। फोरम ने ब्रिक्स विकास बैंक और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढावा देने तथा निवेश कोष बनाने के विचार का भी समर्थन किया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:02 PM
शी से पहली मुलाकात में प्रधानमंत्री ने उठाया ब्रह्मपुत्र का मुद्दा

डरबन। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अपनी मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर जोर दिया और इसके साथ ही चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध बनाए जाने की योजना का मुद्दा भी उठाया। मनमोहन सिंह ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति शी से मुलाकात की । दोनों नेता यहां सम्मेलन में भाग लेने आए हैं । शी ने इस महीने के शुरू में राष्ट्रपति के रूप में चीन की कमान संभाली थी । चीन में हाल में सत्ता के बदलाव के बाद दोनों नेताओं के बीच सर्वोच्च स्तर की यह पहली आमने सामने की मुलाकात है । सिंह ने कहा, ‘चीन के साथ द्विपक्षीय रिश्ते का बहुत महत्व है। भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर बीते एक दशक के दौरान चीन के नेतृत्व के साथ नियमित तौर पर संवाद करना मेरा सौभाग्य रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि आपके साथ एवं चीन के नए नेतृत्व के साथ इस तरह का संवाद और संपर्क हमारे संबंध को अधिक उंचे स्तर पर ले जाएगा।’’ चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ और पूर्व प्रधानमंत्री वेन च्याबो ने सिंह के साथ बीते कुछ वर्षों में 14 बार मुलाकात की थी। ये मुलाकातें ब्रिक्स और दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर हुईं। शी ने भारतीय प्रधानमंत्री को एक राजनेता करार दिया और कहा कि वी चीन-भारत संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ योगदान देंगे। चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए काम करना जारी रखना चाहेंगे।
मनमोहन सिंह और शी के बीच ब्रिक्स सम्मेलन के बाद 25 मिनट तक बैठक चली। इस बैठक के बाद आधिकारिक सूत्रों ने संक्षिप्त रूप से कहा, ‘‘पानी पर चर्चा की गई ।’’ समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति को ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन बांध बनाए जाने के चीनी प्रस्ताव को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया । भारत कह चुका है कि प्रस्ताव से भारत आने वाले पानी के प्रवाह पर असर पड़ेगा, जबकि चीन का कहना है कि यह कोई ऐसी परियोजना नहीं है जिससे पानी रुकेगा । सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा हुई और मुलाकात बहुत सकारात्मक थी । दोनों नेताओं ने एक दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया । सूत्रों ने कहा कि संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, लेकिन दक्षिण चीन के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई । यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा और व्यापार मुद्दे पर चर्चा हुई, सूत्रों ने उल्लेख किया कि द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई । दोनों ने अपने संबंधों को जारी रखने की इच्छा जताई । सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व दिन में शिखर सम्मेलन में एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान राष्ट्रपति शी ने मनमोहन से कहा कि वह इस बात को जानते हैं कि पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ और चीनी प्रधानमंत्री वेन च्याबो के साथ उनके अच्छे संबंध थे । शी ने कहा कि वह इन संबंधों को आगे ले जाना चाहेंगे ।
पिछले हफ्ते बीजिंग में ब्रिक्स देशों के पत्रकारों के साथ बातचीत में शी ने कहा था कि वह डरबन में मनमोहन से मिलने के लिए उत्सुक हैं । शी ने भारत के साथ संबंधों को लेकर गर्मजोशी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया था और पांच सूत्री फॉर्मूला प्रस्तावित किया था जिसके तहत दोनों देश मुख्य हितों के संबंध में एक-दूसरे की चिंताओं का ध्यान रखेंगे । चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और सेना के मुखिया की भी भूमिका संभालने वाले शी ने कहा था कि इतिहास ने सीमा का मुद्दा जटिल बना कर रख छोड़ा है और शांति कायम रखी जानी चाहिए । लंबित मुद्दे के समाधान तक दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास में मतभेदों को आड़े नहीं आने देना चाहिए । मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शी को भारत आने का न्योता दिया । इस पर शी ने कहा कि वह इसे स्वीकार करते हैं और उचित समय पर भारत की यात्रा करेंगे। इसी तरह, शी ने मनमोहन को चीन आने का निमंत्रण दिया और उन्होंने भी इसे स्वीकार कर लिया । मनमोहन के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन थे और शी के साथ उनके नए विदेश मंत्री, दो पोलित ब्यूरो सदस्य और स्टेट काउंसलर यांग जीची थे ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:03 PM
माफी के लिए अपील नहीं की, समय पर करूंगा समर्पण : संजय दत्त

मुम्बई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने माफी के लिए कोई अपील नहीं की है और वह समय पर समर्पण करेंगे । उच्चतम न्यायालय ने उन्हें मुम्बई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और इसे पूरा करने के लिए जेल लौटने का आदेश दिया था । अपनी माफी के लिए उठ रही मांग के बीच 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘मैं आपको जो बता सकता हूं, वह यह है कि मैंने माफी के लिए अपील नहीं की है ।’ यहां प्रेस के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त रो पड़े । उन्होंने कहा, ‘और भी कई लोग ऐसे हैं जो माफी के हकदार हैं । मैं मीडिया, देश के माननीय नागरिकों को हाथ जोड़कर बताना चाहता हूं कि जब मैं माफी के लिए अपील करने नहीं जा रहा हूं तो इस बारे में कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए ।’ उच्चतम न्यायालय ने संजय दत्त को 21 मार्च को शस्त्र अधिनियम के तहत पांच साल कैद की सजा सुनाई थी । संजय ने कहा कि शीर्ष अदालत के प्रति उनके मन में अगाध सम्मान है और वह इसके सभी नियम शर्तों का पालन करेंगे । बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने मुझे समर्पण करने के लिए वक्त दिया है और मैं इस समयसीमा के भीतर समर्पण कर दूंगा ।’ इस दौरान उनकी सांसद बहन प्रिया दत्त उन्हें ढाढस बंधा रहीं थीं । क्योंकि संजय दत्त जेल में 18 महीने पहले ही गुजार चुके हैं, इसलिए उन्हें साढे तीन साल तक सलाखों के पीछे और रहना पड़ेगा । शीर्ष अदालत ने उन्हें समर्पण के लिए चार हफ्ते का वक्त दिया है । उन्होंने कहा, ‘मैं टूट चुका हूं और यह मेरे जीवन की मुश्किल घड़ी है । मैं हाथ जोड़कर मीडिया और नागरिकों से आग्रह करता हूं कि मुझे शांति से रहने दें ।’ भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू और अभिनय क्षेत्र से राजनीति में आए जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई जाने माने लोग संजय को माफ किए जाने की मांग कर चुके हैं । यह उल्लेख किए जाने पर कि संजय माफी के लिए अपील नहीं करेंगे, काटजू ने हालांकि, कहा कि वह आगे बढेंगे और उनकी माफी के लिए अपील करेंगे । काटजू ने कहा था कि संजय दत्त को संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत माफ कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वह 1993 के विस्फोटों में किसी भूमिका के दोषी नहीं पाए गए और उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है । संजय के रुख के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पार्टी न्यायिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करती । समाजवादी पार्टी के निष्कासित नेता अमर सिंह और रामपुर से लोकसभा सांसद जयप्रदा ने 26 मार्च को यहां महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन से मुलाकात की थी और अभिनेता को माफ करने की अपील की थी । संजय ने कहा, ‘मेरी जिन्दगी और हमारी जिन्दगी में बहुत सी कठिन घड़ियां रही हैं । मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हमें और मुझे समर्थन दिया । मैं मीडिया के हर व्यक्ति को बताना चाहता हूं कि मेरे पास बहुत कम दिन बचे हैं और मैं अपने सभी कार्य पूरे करना चाहता हूं । मुझे अपने परिवार के साथ भी समय गुजारना है ।’ उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद संजय दत्त पहली बार बांद्रा उपगनर स्थित अपने घर से बाहर आए । उन्होंने एक शूटिंग के लिए जाने से पहले ये टिप्पणियां कीं । उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश और इसके नागरिकों से प्यार करता हूं । मैं भारत से प्यार करता हूं ।’ संजय दत्त को टीपी अग्रवाल की फिल्म ‘पुलिसगीरी’ की शूटिंग पूरी करनी है और कहा जाता है कि उन्होंने ‘जंजीर’ के रीमेक की डबिंग पूरी कर ली है जिसमें वह शेर खान की भूमिका निभा रहे हैं, जो अभिनेता प्राण ने निभाई थी । कहा जा रहा है कि वह राजुकमार हीरानी की ‘पीके’ और करण जौहर के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘उंगली’ के कुछ भागों की शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं जिसमें उनके अलावा इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा और नेहा धूपिया हैं । संवाददाताओं से बातचीत के दौरान संजय के साथ उनकी बहन एवं उत्तरी मध्य मुम्बई से कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त भी बैठी थीं । वह उन्हें ढाढस बंधा रही थीं । संजय ने टिप्पणियों के बाद अपनी बहन को गले से लगा लिया । उच्चतम न्यायालय ने 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों के मामले में गत 21 मार्च को याकूब अब्दुल रजाक मेमन को फांसी की सजा सुनाई थी और संजय को अवैध हथियार रखने के मामले में साढे तीन साल की शेष सजा काटने के लिए जेल लौटने का आदेश दिया था । बीस साल पुराने मामले में फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा था कि 33 अन्य लोग ताउम्र सश्रम कारावास की सजा काटेंगे । न्यायालय ने देश की आर्थिक राजधानी में विस्फोटों के लिए साजिश रचने में प्रशिक्षण देने और षड्यंत्रकारियों का सहयोग करने में पाकिस्तान तथा इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को ‘विध्वंसकारी’ करार दिया था । संजय दत्त जमानत पर हैं और उन्हें 42 महीने की शेष सजा काटने के लिए चार हफ्ते के भीतर समर्पण करना होगा । जेल में 18 महीने वह पहले ही गुजार चुके हैं । उच्चतम न्यायालय ने उनकी छह साल की सजा को घटाकर पांच कर दिया था । टाडा अदालत ने 2007 में उन्हें छह साल कैद की सजा सुनाई थी । बॉलीवुड के दिवंगत युगल सुनील दत्त और नर्गिस के बेटे संजय को टाडा अदालत ने अवैध रूप से नौ एमएम की पिस्तौल तथा एक एके 56 राइफल रखने के मामले में दोषी ठहराया था । ये हथियार समन्वित सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए भारत लाए गए हथियारों और विस्फोटकों की खेप का हिस्सा थे ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:03 PM
गूगल की स्ट्रीट व्यूज में दिखीं जापान के तबाह हुए परमाणु क्षेत्र की तस्वीरें

टोक्यो। टूटी दुकानें, अंधेरी खिड़कियां और सड़कों पर बिखरा कन्क्रीट का मलबा। जमीन पर पड़ी एक टूटी हुई छत, समुद्र के किनारे कीचड़ से फंसा एक जहाज और चारों तरफ फैला एक अजीब सा सन्नाटा। यह नजारा सूनामी से तबाह हुए जापान के परमाणु क्षेत्र का है। गूगल के स्ट्रीट व्यू के जरिए वर्ष 2011 में आए शक्तिशाली भूकंप और सूनामी के बाद हुई परमाणु त्रासदी में तबाह हुए शहर नेमी की भुतहा बन चुकी गलियों में दुनिया को झांकने का मौका मिलेगा। कैमरों से लैस गाड़ियों के जरिए ली गई तस्वीरों से लोग घर बैठे ही अपने कंप्यूटर पर गूगल व्यूज द्वारा दक्षिणी ध्रुव और ग्रैंड कैन्यन जैसे दुर्गम स्थानों के नजारों का लुत्फ ले सकते हैं। अब यह गूगल व्यूज लोगों को जापान के तबाह हुए परमाणु क्षेत्र नेमी शहर की गलियों में ले जाएगा। दो साल पहले फुकुशीमा दाइची परमाणु संयंत्र से निकल रहे विकिरण के कारण यहां रह रहे 21,000 लोगों को अपना घर-बार छोड़ कर यहां से जाना पड़ा था, जो अब भी यहां लौट नहीं पाए हैं। नेमी शहर के महापौर त्मात्सू बाबा ने कहा कि गूगल पर इन तस्वीरों को देख कर पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। उन्होंने इन तस्वीरों में एक स्थान को पहचाना जहां शरद उत्सव आयोजित हुआ करता था और स्कूल को भी पहचाना जहां कभी बच्चों की भीड़ लगी रहती थी। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भूकंप, सूनामी और परमाणु त्रासदी से तबाह हुए नेमी-माचि शहर की इन तस्वीरों को हमेशा के लिए सहेज कर रखा जाए।’ वर्ष 2007 में शुरू हुए इस स्ट्रीट व्यू पर आज दुनिया भर के 48 देशों के तीन हजार से ज्यादा शहरों की तस्वीरें मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:03 PM
मजदूर ने किया 14 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार

नमक्कल (तमिलनाडु)। जिले में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक दिहाड़ी मजदूर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति लड़की को फुसला कर एक सुनसान जगह पर ले गया और सोमवार रात में उसके साथ बलात्कार किया। लड़की के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 20 व्यक्ति इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:04 PM
‘भड़काउ पोस्ट’ पर भिवंडी में तनाव

ठाणे। सोशल नेटवर्किंग साइट पर भड़काउ पोस्ट की वजह से मुंबई के पड़ोस में स्थित सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर भिवंडी में आज तड़के तनाव व्याप्त हो गया। रात के डेढ बजे संवेदनशील राबोदी इलाके में सड़कों पर भीड़ उतर आई और उसने कथित पोस्ट से भड़क कर कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण है ,लेकिन नियंत्रण में है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:05 PM
बार के बाहर झगड़े के बाद राइडर कोमा में

क्राइस्टचर्च। अपने बर्ताव के कारण पहले भी परेशानी में पड़ने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर यहां बार के बाहर झगड़े में सिर में गहरी चोट लगने के बाद कोमा में चले गये हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्राइस्टचर्च पुलिस ने कहा कि राइडर कल रात जब मारिवाले के आइकमैन बार से बाहर निकल रहे थे तब उन पर दो या तीन लोगों ने हमला किया। ऐसा लगता है कि इस क्रिकेटर पर दो बार हमला किया गया। इस 28 वर्षीय क्रिकेटर के सिर में फ्रैक्चर में हो गया है और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। कई चोटों के कारण वह कोमा में चले गये हैं। राइडर घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपनी टीम की हार के बाद वेलिंगटन टीम के अपने साथियों के साथ बार में गये थे। उन पर पहला हमला बार के बाहर किया गया। पुलिस का मानना है कि सड़क के पार फास्ट फूड रेस्टोरेंट के पार्किंग क्षेत्र तक कम से कम दो लोगों ने उनका पीछा किया और वहां उन पर दूसरा हमला किया गया। जब उन पर दोबारा हमला किया गया तब उनके साथ बार से बाहर निकलने वाले उनकी टीम के दो साथी रेस्टोरेंट में थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बयान में कहा कि उसे राइडर की गंभीर हालत से गहरा दुख है। एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, ‘जो कुछ हुआ उससे हम सभी सकते में हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट संकट की इस घड़ी में उनके और उनके परिवार के साथ है।’ न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन (एनजेडपीए) ने भी हमले पर गहरा दुख जताया है। एसोसिएशन के सीईओ हीथ मिल्स ने कहा, ‘जेसी के साथ जो कुछ हुआ निश्चित तौर पर क्रिकेट समुदाय उससे सकते में है। उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। यह हमारे लिये दुखद दिन है। देश भर के क्रिकेटरों को इस घटना से दुख पहुंचा है। हम सभी का ध्यान अभी जेसी पर है और हम उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’ राइडर पिछले साल से स्वयं ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्हें चोट से उबरने के दौरान शराब का सेवन करने पर टीम के नियमों को तोड़ने के लिये फटकार लगायी गयी थी। राइडर ने इसके बाद शराब और फिटनेस मसलों को लेकर राष्ट्रीय अनुबंध अस्वीकार कर दिया था और खुद को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिये अनुपलब्ध रखा था। वह इन समस्याओं के समाधान के लिये क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट की मदद ले रहे थे। राइडर को इस सप्ताह के आखिर में आईपीएल के छठे सत्र में खेलने के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ना था। दिल्ली की फे्रंचाइजी ने आईपीएल की हाल की नीलामी में उन्हें 260000 डालर में खरीदा था। पिछले साल राइडर पुणे वारियर्स इंडिया की तरफ से खेले थे तथा वह अपने मैनेजर और मनोचिकित्सक को भी साथ लेकर भारत आए थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:05 PM
एचपीसीए ने भारतीय महिला टीम में हिमाचल की खिलाड़ी के शामिल होने की प्रशंसा की

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्थानीय खिलाड़ी सुषमा वर्मा के शामिल किये जाने की प्रशंसा की। शिमला की 20 वर्षीय सुषमा उस 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा होंगी जो दो अप्रैल से घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की ट्वेंटी20 श्रृंखला और इतने ही वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव ठाकुर ने कहा, ‘यह सब उसकी कड़ी मेहनत और एचपीसीए द्वारा खिलाड़ियों को मुहैया करायी जा रही ट्रेनिंग तथा सुविधाओं के कारण ही संभव हो पाया है।’ हरमनप्रीत कौर महिला टीम की कप्तान होंगी जबकि सलामी बल्लेबाज पूनम रावत उप कप्तान होंगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:06 PM
चंडीगढ के नौ प्रतिशत छात्रों के दांत में है जख्म

चंडीगढ। चंडीगढ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) ने अपने अध्ययन में पाया है कि चंडीगढ के पांच से 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों में नौ प्रतिशत छात्रों के दांतो में घाव हैं । अध्ययनकर्ता डॉक्टर आशिमा गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि संस्थान के ‘मुख स्वास्थ्य विज्ञान केन्द्र विभाग’ ने तीन वर्ष तक चले इस अध्ययन में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के 11 स्कूलों को शामिल किया गया था । इसमें शहरी एवं ग्रामीण इलाके के स्कूलों और उच्च तथा निम्न वित्तिय श्रेणी के स्कूलों को भी शामिल किया गया था । अध्ययन में कहा गया है कि ज्यादातर बच्चों को दांत में चोट घर में लगती है उसके बाद स्कूलों में और अन्य स्थानों पर । इनमें से ज्यादातर लोग चोट पर तब तक ध्यान नहीं देते जब तक उसकी स्थिति बहुत खराब ना हो जाए । उसमें कहा गया है कि सबसे ज्यादा चोट 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को लगती है । इसमें भी लड़कियों के मुकाबले लड़कों के दांतों में ज्यादा चोट लगती है । विशेषज्ञ संजय सूरी ने सलाह दी है कि सरकार को हॉकी और इस तरह के अन्य खेलों के वक्त ‘माउथ गार्ड’ पहनना अनिवार्य कर देना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:06 PM
संस्मरण के प्रकाशन के लिए मलाला ने किया 30 लाख डालर का अनुबंध

लंदन। पाकिस्तानी स्कूली छात्रा मलाला युसुफजई ने अपने संस्मरण के प्रकाशन के लिए तीस लाख अमेरिकी डॉलर का अनुबंध किया है। मलाला को पाकिस्तान में तालिबानी फरमान के खिलाफ लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए जाना जाता है जिसके कारण वह तालिबानियों के हमले की शिकार भी हुई थी। ब्रिटेन के गार्डियन समाचारपत्र की खबर के अनुसार, ‘तालिबानियों की गोली की शिकार हुई 15 वर्षीय पाकिस्तानी छात्रा के जीवन की कहानी जल्द ही इस साल प्रकाशित होगी। इसके लिए 30 लाख का अनुबंध किया गया है।’ समाचार पत्र के अनुसार, ‘आई एम मलाला’ नाम के इस किताब का प्रकाशन ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल देशों में वेडेनफेल्ड एंड निकोलसन द्वारा और शेष विश्व में लिटल, ब्राउन द्वारा किया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि हालांकि प्रकाशक के प्रवक्ता ने प्रकाशन अनुबंध की राशि के बारे में अभी पुष्टि नही की । मलाला ने कहा, ‘मैं अपनी कहानी बताना चाहती हूं लेकिन यह 6.1 करोड़ और ऐसे बच्चों की भी कहानी होगी जो शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते। मैं हर लड़के या लड़की के स्कूल जाने के उसके अधिकार को लेकर अभियान का हिस्सा बनना चाहती हूं। यह उनका मौलिक अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह किताब विश्व के हर कोने में लोगों तक पहुंचेगी और उन्हें यह एहसास होगा कि कुछ बच्चों के लिए शिक्षा हासिल करना कितना मुश्किल होता है।’

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:07 PM
दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मामले में युवक गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में 27 वर्षीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक को दो नाबालिग लड़कियों के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सतीश मकवाना को 24-25 मार्च को दो लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार करने को लेकर गिरफ्तार किया है।’ उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह यहां साबरमती इलाके में रहता है। लड़कियों ने कल देर रात चंद्रखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। चंद्रखेड़ा के पुलिस इंसपेक्टर ए जी गोहिल ने बताया कि दोनों लड़कियां दिल्ली से ट्रेन से लौट रही थीं, उसी दौरान आरोपी उससे मिला और उसने उन्हें मार्शल आर्ट सीखने की सलाह दी। उसने उन्हें शीघ्र प्रशिक्षक बनाने का वादा किया। दोनों लड़कियां 24 मर्च को यहां पहुंची और वे यहां चंद्रखेड़ा इलाके में मकवाना के दोस्त के फ्लैट में गयीं। दोनों को कुछ नशीली पदार्थ मिलाकर शीतल पेय पिलाया गया और मकवाना ने कथित रूप से उनसे बलात्कार किया। एक लड़की अहमदाबाद की है जबकि दूसरी आणंद की है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:10 PM
पिता से नाराज नहीं हैं बिलावल
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का खुलासा, लंदन या दुबई में होने की खबरें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने उन खबरों को अफवाह करार दिया है जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति और अपने पिता आसिफ अली जरदारी से कथित मतभेदों के कारण पीपीपी के पैटरन-इन-चीफ बिलावल भुट्टो पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं। बिलावल की बहन ने भी उनके भाई और उनके पिता के बीच कथित मतभेदों की खबरों को ख़ारिज कर दिया है। एक समाचार एजेंसी ने खबर दी थी कि अपने पिता से गहरे मतभेदों के कारण बिलावल भुट्टो पाकिस्तान छोड़कर दुबई चले गए हैं। खबर यह भी है कि बिलावल इस समय लंदन में हैं। एजेंसी के अनुसार आगामी चुनावों में उम्मीदवारों के अलावा मलाला युसूफजई और हजारा शियाओं पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर बिलावल और उनके पिता के बीच मतभेद पैदा हो गए थे। आसिफ अली जरदारी की बहन फरयाल तालपूर के कारण भी बिलावल को अपने पिता से नाराजगी थी। यह भी खबर है कि बिलावल दुबई चले गए हैं और वो चुनावी प्रचार में पाकिस्तान आकर हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन पीपीपी नेता शर्मिला फारूकी का कहना है कि इसकी वजह उनकी सुरक्षा है न कि उनके पिता से किसी तरह का मतभेद। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने भी पिता.पुत्र के बीच मतभेदों की बात छापी है लेकिन पीपीपी और ख़ुद बिलावल भुट्टो की तरफ से इनका खंडन हो गया है। शर्मिला फारूकी ने डॉन अख़बार से बातचीत के दौरान कहा कि बिलावल दुबई चले गए हैं और वो चुनावी प्रचार में पाकिस्तान आकर हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन इसकी वजह उन्होंने उनकी सुरक्षा बताई न कि उनके पिता से किसी तरह का मतभेद। बिलावल भुट्टो के निजी स्टाफ हाशम रियाज ने भी उनके और उनके पिता के बीच कथित मतभेद को अफवाह करार दिया है। कारण चाहे जो भी हो लेकिन इतना तो जþरूर है कि ऐसे समय में जबकि पाकिस्तान में आम चुनाव होने वालें हैं तब सत्ताधारी पार्टी के प्रमुख और उनके सबसे बड़े प्रचारक का देश छोड़कर चले जाने पर सवाल उठने लाजमी हैं। इन चुनावों में पीपीपी को इमरान खान की पार्टी से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है।

पीपीपी की स्थिति बेहतर नहीं
जानकारों का कहना है कि दरअसल इस चुनाव में पीपीपी की स्थिति बेहतर नहीं है और इस कारण पीपीपी के वरिष्ठ नेताओं ने ये फैसला किया है कि चुनाव प्रचार में बिलावल को शामिल करने से पार्टी का कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा और ये उनके राजनीतिक कॅरियर के लिए अच्छा नहीं होगा। गौरतलब है कि पीपीपी चार अप्रैल से पार्टी के गढ़ माने जाने वाले गढ़ी ख़ुदा बख्श से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेगी। हो सकता है कि बिलावल इस रैली को फोन या वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

सोशल मीडिया पर भी खबरें
पाकिस्तानी मीडिया में बिलावल भुट्टो के पाकिस्तान छोड़कर चले जाने के बारे में ज्यादा खबरें नहीं हैं। बहुत कम ही अख़बार या टीवी चैनलों में उनसे जुड़ी ख़बरें हैं। लेकिन सोशल मीडिया में इस बारे में ख़ूब चर्चा हो रही है और लोगों की राय बंटी हुई है।

ट्विटर पर
पाकिस्तान में चुनाव की घोषणा हो गई है और हमेशा की तरह बिलावल पर हमले किए जा रहे हैं-मेहर तरार
डॉन अख़बार को बंद कर देना चाहिए और उन्हें टीवी धारावाहिकों की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर देना चाहिए। -सलमा जाफर
बिलावल और राष्ट्रपति जरदारी के बीच मतभेद की ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। ये सब गलत प्रचार की कोशिश है।-बिलावल की बहन आसिफा भुट्टो
अमीरजादे बिलावल भाग गए। शायद वो अपने पिता की राजनीति को समझ ही नहीं सके।-सैयद शहजद शाहिद
बिलावल भुट्टो इतना अच्छा दौड़ते हैं कि उन्हें अबसे बिलावल बोल्ट जरदारी कहा जाना चाहिए-सरूर एजाज
अगर ये कहानी मनगढ़ंत है तो फिर बिलावल ख़ुद सामने आकर जनता से सीधी बात क्यों नहीं करते-युसरा अस्करी
बात इतनी बढ़ गई थी कि बिलावल ने कहा कि अगर मुझे भी वोट देना होता तो मैं पीपीपी को वोट नही देता।-साकिब
आप लोग आराम से रहें। बिलावल बहुत दबाव में हैं और अपनी चिंता दूर करने के लिए मसाज कराने के लिए गए हैं।-जैनब हुसैन

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:10 PM
ब्रिटिश राजा के दुर्लभ दस्तखत की नीलामी होगी

लॉस एंजिलिस। ब्रिटेन के राजा रिचर्ड तृतीय द्वारा हस्ताक्षरित एक दस्तावेज की अगले सप्ताह लॉस एंजिलिस में नीलामी की जाएगी। दो महीने पहले ही वैज्ञानिकों ने ये दस्तावेज एक आधुनिक कार-पार्क के नीचे से बरामद किए थे। ब्रितानी राजा ने इस दस्तावेज पर राजा बनने से पहले हस्ताक्षर किए थे। यह दस्तावेज रिचर्ड तृतीय के तीन दशकों के काल के दौरान हस्ताक्षरित तीन दस्तावेजों में से एकमात्र ऐसा दस्तावेज है जिसकी नीलामी अब होनी है। नीलामी घर नेट डी सांडर्स के मुताबिक, इस दस्तावेज पर रिचर्ड ने उस समय हस्ताक्षर किए थे जब वे ड्यूक आॅफ ग्लोसेस्टर थे। यह पद उन्हें उनके भाई राजा एडवर्ड चतुर्थ ने दिया था। जबकि इतिहास में बताया गया है कि एडवर्ड के बेटे की रिचर्ड ने ही टावर आफ लंदन में कथित तौर पर हत्या कर दी थी । सांडर्स के मुताबिक हस्ताक्षरित इस सीलबंद दस्तावेज में रिचर्ड ने आर ग्लोसेस्टर नाम से हस्ताक्षर करने के साथ अपने बारे में इंग्लैंड का एडमिरल और कांस्टेबल लिखा है। इस हस्ताक्षर की तारीख 1473 से 1477 के बीच की है। उस समय वे अपने जीवन के बीस साल पूरे कर चुके थे। इस दस्तावेज में रिचर्ड वेस्टमोरलैंड के दूसरे सामंत राल्फ नेवाइले और उसके किसानों के बीच हुए जमीनी विवाद में हस्तक्षेप कर रहे थे। रिचर्ड उत्तरी इंग्लैंड के एक शक्तिशाली जमींदार और राजनैतिक ताकत थे। उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के राजा के रूप में अपने भविष्य की रूपरेखा तैयार की। इस दस्तावेज की नीलामी अगले मंगलवार को यानि दो अप्रैल को होनी है। इसकी संभावित बोली 75 हजार से सवा लाख डॉलर के बीच लगनी है। ब्रितानी वैज्ञानिकों ने बीती फरवरी में लेसेस्टर स्थित एक कार-पार्क के नीचे से बरामद कंकाल को इस विवादग्रस्त राजा का अवशेष बताया था। यह राजा इतिहास का सबसे बदनाम खलनायक माना जाता है। इस खोज से इतिहासकारों बहुत उत्साहित हो गए हैं क्योंकि इससे उस राजा के होने के बारे में सबूत मिल गया है जिसकी जिंदगी के बारे में उसकी मौत यानि 1485 में बैसवर्थ की लड़ाई के बाद से विवाद छाया रहा। अपनी मौत के समय राजा 32 साल के थे। इस खोज से उन लोगों के बीच के झगड़े के बारे में भी पता चलता है जो इस राजा को यॉर्क में दफनाना चाहते थे और वे जो उन्हें लेसेस्टर में दफनाना चाहते थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:11 PM
अमेरिका में भी मनाई होली

वाशिंगटन। होली भले ही मूल रूप से भारत का त्योंहार है लेकिन अमेरिका में न केवल भारतीय बल्कि गैर भारतीय लोग भी रंगों के इस त्योहार को पूरे उत्साह से मना रहे हैं। हालांकि अधिकतर लोगों की आगामी सप्ताहांत में होली मनाने की योजना है लेकिन बीते सप्ताहांत में भी सैकड़ों लोगों ने होली खेली। यह त्योहार अमेरिकी युवाओं और गैर भारतीयों में काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में अमेरिकी सांसद भी भारतीय-अमेरिकियों को इस मौके पर बधाई दे रहे हैं। कांग्रेस के सदस्य जोए क्राउले ने एक बयान में कहा, होली के त्योहार को रंगों के त्योहार के तौर पर जाना जाता है। यह त्योहार विभिन्न समुदाय के लोगों को शीतकालीन महीनों के लंबे समय के बाद साथ आने और आगामी बसंत का स्वागत करने का मौका देता है। उन्होंने कहा, हालांकि होली मूल रूप से भारत का त्योहार है लेकिन अब इसे अमेरिका में भी बहुत लोग मनाते हैं। होली पर हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के लोग अपने परिवारों और मित्रों से मिलते हैं। लोग इस त्योहार को नृत्य, संगीत, भोजन और अग्नि जलाकर मनाते हैं। शांति, मित्रता और सौहार्द्र के त्योहार को विभिन्न रंगों का गुलाल उड़ाकर मनाया जाता है। बीते सप्ताहांत से टेक्सास के ह्युस्टन में होली पर कई आयोजन हुए जिनमें गैर भारतीय अमेरिकियों समेत हजारों लोगों ने भाग लिया। इस बार होली को ‘ग्रीन होली’ के रूप में मनाया गया जिसमें प्राकृतिक रंगों से होली खेलने पर जोर दिया गया। ह्युस्टन में रहने वाले लेफ्टिनेंट आरोन स्लाटर ने कहा, पिछले साल भी होली मनाई गई थी लेकिन इस बार लोग इस उत्सव को लेकर खासे उत्साहित थे। उत्तर अमेरिका का बिहार और झारखंड संघ चार अप्रैल को न्यूजर्सी में होली मनाएगा जबकि ग्रेटर वाशिंगटन एरिया में भारतीय-अमेरिकी इस सप्ताह रंगों का पर्व मनाएंगे। पारंपरिक ‘बृज तरीके’ से होली मनाने वाला आस्टिन टेक्सास स्थित बरसाना धाम 30 मार्च को इस उत्सव को मनाएगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:11 PM
करगिल अभियान पर गर्व -मुशर्रफ

कराची। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें करगिल अभियान पर गर्व है जिस दौरान 1999 में पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस गये थे। मुशर्रफ से जब कराची में कल एक संवाददाता सम्मेलन में करगिल मुद्दे में उनकी भूमिका की आलोचना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उक्त टिप्पणी की। करगिल अभियान के दौरान मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख थे। बाद में वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार को गिराकर सत्ता पर काबिज हो गये। मुशर्रफ ने कहा, मुझे करगिल अभियान पर गर्व है। करीब चार साल तक स्व निर्वासन में रहने के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपनी वापसी के लिए किसी से कोई समझौता नहीं किया है। मुशर्रफ ने दावा किया कि वह देश और जनता के हित में पाकिस्तान लौटे हैं। पाकिस्तान आने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सैन्य शासक ने कहा, मैं उन लोगों में से हूं जो देश और उसके नागरिकों के बारे में सोचते हैं। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों के लिए आॅल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की अगुवाई करने देश लौटे मुशर्रफ ने कहा कि वह फिलहाल नहीं कह सकते कि उनकी पार्टी कितनी सीटें जीत सकेगी। मुशर्रफ ने सत्ता में अपने कार्यकाल का बचाव करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान ने उनके समय में समृद्धि हासिल की।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:12 PM
मध्य एथेंस में बम विस्फोट

एथेंस (यूनान)। मध्य एथेंस के एक्रोपोलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक यूनानी जहाज के मालिक के घर के बाहर एक बम विस्फोट हुआ । पुलिस के अनुसार इस घटना में मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है । एक यूनानी समाचार पत्र को मिले एक फोन के बाद यह विस्फोट करीब आठ बजकर 30 मिनट पर हुआ। इस विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:12 PM
सैनिक वापसी मुद्दे पर इटली के मंत्री का इस्तीफा

रोम। इटली के विदेश मंत्री जी.टेर्जी ने कहा है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वे दो इतालवी सैनिकों को भारत वापस भेजे जाने के फैसले से सहमत नहीं हैं। खबर के मुताबिक उन्होंने संसद के निचले सदन में कहा-मैं इस सरकार का हिस्सा बना नहीं रह सकता। सैनिकों को भारत वापस भेजे जाने को लेकर मेरी कुछ शंकाएं थी जिन पर ध्यान नहीं दिया गया। पिछले हफ्ते मारियो मोंटी की सरकार ने फैसला किया था कि इटली के दो नौसैनिकों को फिर से भारत भेज दिया जाए। इन सैनिकों पर भारत में मछुआरों की हत्या का मामला चल रहा था लेकिन भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें चुनाव में हिस्सा लेने के लिए इटली जाने की अनुमति दी थी। जब इतालवी नौसैनिकों को अपने देश जाने की इजाजþत दी गई थी तब इटली के राजदूत ने लिखित में वायदा किया था कि वे उन पर चल रहे मुकदमे का सामना करने भारत लौट आएंगे। लेकिन इटली सरकार ने अचानक घोषणा कर दी थी कि वो अपने सैनिकों को अब भारत वापस नहीं भेजेगी। इस घटना पर भारत सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी और दोनों देशों के बीच राजनयिक संकट खड़ा हो गया था। भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत डेनियल मंचिनी को भारत न छोड़ने का आदेश तक दे दिया था जबकि इतालवी राजदूत ने दलील दी थी कि वियना कन्वेन्शन के तहत उनके खिलाफ राजनयिक तौर पर कोई कदम नहीं उठाया जा सकता। कई दिनों की बयानबाजी और बातचीत के बाद शुक्रवार को इटली ने बयान में कहा कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिलाया है कि दोनों नौसैनिकों के साथ अच्छा सलूक किया जाएगा और उनके मौलक अधिकारों की रक्षा की जाएगी। इसके बाद सैनिकों को वापस भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:12 PM
शक्कर खाकर बचा रहा चार वर्षीय बच्चा

न्यूजर्सी। यहां एक इमारत में एक औरत की लाश के साथ एक चार वर्षीय कुपोषित बच्चा मिला है। पुलिस ने बताया कि यह लाश उस बच्चे की मां की है, जो पिछले कई दिनों से यहीं मृत पड़ी थी। मां की मौत के बाद से यह बच्चा वहां रखी शक्कर की बोरी पर ही जिंदा रहा। इस चार वर्षीय बच्चे का वजन महज 11 किलोग्राम था। सामान्य तौर पर इस उम्र के बच्चों का वजन 18 किलोग्राम के करीब हुआ करता है। न्यूजर्सी पुलिस ने बताया कि उसके पास अब दुनिया भर से इस बच्चे को गोद लेने की गुजारिश आ रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद इस बच्चे ने सबसे पहले पनीर सैंडविच और जूस की मांग की। पुलिस ने बताया कि इमारत के रख रखाव के काम में लगे कर्मचारियों ने मंगलवार को यहां से दुर्गन्ध की शिकायत की थी जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने इस बच्चे की मां को अपने कमरे में मृत पड़ा पाया। इस महिला की पहचान 38 वर्षीय कियाना वर्कमैन के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि दरवाजा बंद होने के कारण यह बच्चा बाहर नहीं निकल पाया। वह बेहद कमजोर था, इसलिए न तो फ्रिज और न ही कोई डिब्बा खोल सका । पुलिस ने कहा कि बच्चे ने उन्हे बताया कि वह मां की मौत के बाद से चीनी खाकर ही जिंदा था। पुलिस का शुरू में अंदाजा था कि वह महिला चार-पांच दिनों से मृत पड़ी है, लेकिन पुलिस निदेशक डेनियल जीसर ने कहा कि उसे मरे दो-तीन दिन से ज्यादा नहीं हुए होंगे। महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने मामले में हत्या की संभावना से इंकार किया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:13 PM
सुप्रीम कोर्ट ने अशरफ को जारी किया अवमानना का नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को अदालती अवमानना का नोटिस जारी किया है। यहां की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने खिलाफ लगे रिश्वत के आरोप की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग करके अदालत को प्रभावित करने का प्रयास किया था। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अशरफ को आदेश दिया कि वह दो सप्ताह के भीतर अदालत के समक्ष उपस्थित हों। चौधरी ने कहा कि अशरफ ने बिजली परियोजनाओं से जुड़े कथित घोटाले की जांच को लेकर आयोग गठित करने के लिए पत्र लिखकर अदालत को प्रभावित करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि अशरफ ने पहले ही इस मामले में अदालत के फैसले को स्वीकार कर लिया था और ऐसे में अदालती आदेश की फिर से जांच करने और आयोग गठित करने की कोई जरूरत नहीं थी। चौधरी ने कहा कि सरकार ने भी इस मामले में अपनी पुनर्विचार याचिका को वापस ले लिया है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आयोग गठित करने के लिए अशरफ का अदालत का रुख करने का फैसला प्रक्रिया को पूरी किए बिना अदालत से तरफदारी की मांग करने की तरह था। आदेश में कहा गया है कि अशरफ इसका स्पष्टीकरण दें कि उनके खिलाफ अदालती अवमानना का मामला क्यों नहीं शुरू किया जाए। पीठ ने अशरफ के वकील वसीम सज्जाद को आदेश दिया कि वह अपने मुवक्किल से यह विचार-विमर्श करें कि क्या वह प्रधानमंत्री के तौर पर लिखे पत्र को वापस लेंगे। सज्जाद ने कहा कि अशरफ ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के कार्यालय के जरिए पत्र भेजा था और उनका मकसद अदालत को प्रभावित करने का नहीं था। इससे पहले, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की ओर से उपस्थित महाभियोजक केके आगा ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच को किसी संस्था को सौंप सकता है। अदालती अवमानना का दोषी करार दिए जाने पर अशरफ 11 मई को होने वाले चुनाव में खड़े नहीं हो पाएंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:14 PM
म्यांमा में साम्प्रदायिक हिंसा से अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन। अमेरिका ने म्यांमा में जारी साम्प्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए एशियाई देश से शांति और न्याय व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने संवाददाताओं से कहा, हम मध्य बर्मा (म्यांमा) में साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यांगून के करीब 90 मील उत्तर में नाट्टालिन में एक और मस्जिद और कई मकानों को जलाने की रिपोर्ट मिली हैं। उन्होेंने कहा कि अमेरिका म्यांमा अधिकारियों से इस तरह से व्यवस्था और शांति स्थापित करने की अपील करता है जिससे मानवाधिकारों और कानून की प्रक्रिया का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा, यही सेना की उचित भूमिका है। प्रवक्ता ने कहा,यह ऐसा देश है जहां विभिन्न जाति- समुदाय के लोग रहते हैं। हम बहुलवादी, सहिष्णु समाज बनाने को प्रोत्साहित करते है लेकिन सैन्य भूमिका के संदर्भ में वे परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने हालांकि इलाके में सैन्य परेड पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि यह अच्छी बात है कि म्यांमा की सेना ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यस्था स्थापित करने में मदद की।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:14 PM
संयुक्त राष्ट्र ने गोलान पहाड़ियों पर और बख्तरबंद वाहन भेजे

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल और सीरिया के बीच युद्धविराम पर निगरानी रख रहे अपने शांति बल के लिए गोलान की पहाड़ियों पर अतिरिक्त बख्तरबंद वाहन और एंबुलेंस गाड़ियां भेजी हैं । सुरक्षा परिषद द्वारा शांति सैनिकों के लिए बढ़ रहे खतरे पर चिंता जताए जाने के बाद बल के लिए अतिरिक्त साजो-सामान भेजने की घोषणा की गई है । इस महीने के शुरू में सीरियाई विद्रोहियों ने फिलीपीन के 21 शांति सैनिकों का अपहरण कर लिया था और कई दिन तक उन्हें अपने कब्जे में रखा था । संयुक्त राष्ट्र निगरानी चौकियों के इर्दगिर्द गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं और संयुक्त राष्ट्र के कई वाहन भी चोरी हो गए हैं । संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की प्रवक्ता जोसेफाइन गुएरेरो ने कहा कि बल के लिए अतिरिक्त बख्तरबंद वाहन और एंबुलेंस गाड़ियां रवाना हो चुकी हैं ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:27 PM
नेल्सन मंडेला के फेफड़े में संक्रमण, अस्पताल में भर्ती

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के फेफड़ों में फिर संक्रमण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीकी राष्टñपति कार्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार 94 वर्षीय मंडेला को बुधवारआधी रात से ठीक पहले भर्ती करवाया गया। बीते दिसंबर में भी मंडेला को फेफड़ों के संक्रमण और पित्त की पथरी के इलाज के लिए 18 दिन अस्पताल में बिताने पड़े थे। मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे और उन्होंने 1994 से 1999 तक यह पदभार संभाला। हालांकि कुछ समय से उनकी सेहत चिंता का विषय बनी हुई है। सरकार द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार राष्ट्रपति जेकब जुमा ने प्यार से मदीबा के नाम से पुकारे जाने वाले मंडेला की सेहत में जल्द सुधार की दुआ की है और कहा है कि हम दक्षिण अफ्रीका और दुनिया के लोगों से अपने प्यारे मदीबा की सेहत के लिए और उनके परिवार को ये सब सहने ही शक्ति देने के लिए दुआ करने की अपील करते हैं। जुमा ने कहा कि चिकित्सा दल पर हमें पूरा भरोसा है और हम जानते हैं कि वो उन्हें ठीक करने के लिए वो सब करेंगे जो संभव हो। पिछले दो साल के दौरान चौथी बार मंडेला को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
जेल में हुई थी टीबी
उन्हें पहली बार 1980 में तपेदिक यानि टीबी का पता चला था और तब उन्हें हवादार रॉबैन द्वीप पर रखा गया था। वहां उन्होंने सरकार के खिलाफ षड्यंत्र के मामले में 27 साल की सजा में से 18 साल काटे थे। कहा जाता है कि उनके फेफड़ों को नुकसान तब पहुंचा था जब वो जेल की खदान में काम कर रहे थे। 1990 में जेल से बाहर आने के बाद दिसबंर 2012 में वो सबसे लंबे समय के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसी महीने की शुरुआत में राजधानी प्रिटोरिया के अस्पताल में चेकअप के लिए वो एक रात भर्ती रहे थे। मंडेला 2004 में सार्वजनिक जीवन से रिटायर हो गए थे और तब से मुश्किल से ही उन्हें बाहर देखा गया है। वो अब कुनु में रहते हैं जो पूर्वी केप प्रांत का एक छोटा सा गांव है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बाल जीवन के सबसे बेहतर दिन वहीं बिताए थे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:28 PM
इंटरनेट पर ‘बजूका’ हमले, धीमी हो गई थी गति

वाशिंगटन। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वेब पर स्पैम की निगरानी करने वाले एक यूरोपीय समूह पर हुए अब तक सबसे बड़े साइबर हमले के कारण ही शायद इंटरनेट की गति कम हुई होगी। अमेरिकी सुरक्षा कंपनी ‘क्लाउडफ्लेर’ के मैथ्यू प्रिंस के मुताबिक, यह साइबर हमला इंटरनेट नेटवर्क द्वारा अवांछनीय संदेशों को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित स्पैम की सूची बनाने वाली जिनेवा स्थित कंपनी ‘स्पैमहॉउस’ पर किया गया था और इस कारण पूरे विश्व में इंटरनेट की गति ही धीमी हो गई। इस साइबर हमले की शिकार हुई कंपनी ‘स्पैमहॉउस’ के मुताबिक, उसके द्वारा हॉलैंड स्थित वेब होस्टिंग साइट ‘साइबरबंकर’ को प्रतिबंधित सूची मेें डाले जाने के बाद ही उस पर यह हमला हुआ है। वहीं ‘साइबरबंकर’ का कहना है कि उसे गलत ढंग से सारबर अपराध और स्पैम के स्वर्ग के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि इस हमले के स्त्रौत का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञों का इशारा ‘साइबरबंकर’ की ओर ही है। उन्हें शक है कि पूर्वी यूरोप के साइबर अपराधियों के साथ मिलकर इसने यह किया होगा।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:28 PM
तालिबान के खिलाफ अभियान में चार लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान विद्र्रोहियों के खिलाफ अफगान और अंतरराष्ट्रीय बलों के दो दिन तक चले एक अभियान में एक बच्चे समेत चार नागरिकों की मौत हो गई। नाटो के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसे नागरिकों की मौत की जानकारी है लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि विदेशी बल इसमें सीधे तौर पर शामिल नहीं थे। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले अफगान राष्ट्रीय सेना के दो जवानों का तालिबान ने अपहरण कर लिया था। उसके बाद लोगार प्रांत में साझा अभियान शुरू किया गया। गवर्नर मोहम्मद रहीमी अमीन ने कहा, लड़ाई में चार नागरिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए । मारे गए लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। रहीमी ने बताया कि अभियान में 23 तालिबान विद्रोही मारे गए और 40 को गिरफ्तार कर लिया गया। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक अन्य अफगान अधिकारी ने नागरिकों की मौतों की पुष्टि की। अफगान गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में तालिबान विद्रोहियों की मौत की पुष्टि की गई लेकिन उसमें नागरिकों की मौत का कोई जिक्र तक नहीं किया गया। गठबंधन सेना के अभियानों में नागरिकों का मारा जाना अफगानिस्तान में एक संवेदनशील मुद्दा है। अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी यहां पिछले 11 साल से तालिबान से युद्ध कर रहे हैं। अभियानों में नागरिकों के मारे जाने की बीते समय में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने कड़ी आलोचना की है ।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:29 PM
पाकिस्तान में आतंकी हमले की आशंका
चुनाव में तैनात होंगे 50 हजार सैनिक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आगामी 11 मई होने वाले संसदीय चुनाव को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए करीब 50 हजार सैनिकों को तैनात किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने आगाह किया है कि चुनाव के दौरान आतंकवादी हमले का खतरा है। जनदुल्लाह, लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे संगठन हमले की साजिश रच रहे हैं। खबर है कि तालिबान पेशावर में प्रमुख सरकारी इमारतों और प्रतिष्ठानों पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है। समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी और अर्ध-सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों और सुरक्षा बलों पर भी हमले हो सकते हैं। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक में चुनाव के दौरान संभावित खतरों के बारे में चर्चा की गई। सेना के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के कार्प कमांडर की बैठक में फैसला किया गया कि चुनाव के समय करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती की जाएगी। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था कायम रखने और सुरक्षा प्रदान करने की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाखों पुलिसकर्मी और पाकिस्तान रैंजर्स के जवानों के साथ सैनिकों को भी तैनात किया जाएगा ताकि चुनाव के दौरान पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। चुनाव आयोग के सचिव इश्तियाक अहमद सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय का दो बार दौरा कर चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना मतदान केंद्रों को श्रेणीबद्ध करना चाहती है और सिर्फ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ही सैनिक तैनात करने के पक्ष में है। अनुमान के मुताबिक करीब 24 हजार मतदान केंद्र्र ऐसे हैं जहां सैनिकों को तैनात किया जाएगा। साल 2008 के आम चुनाव में 21 हजार मतदान केंद्रों पर 38 हजारों सैनिकों की तैनाती की गई थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:29 PM
भारत में बनेंगे अमेरिकी लड़ाकू विमान के पुर्जे

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के लिए 126 लडाकू विमानों की होड़ से बाहर होने के बावजूद अमेरिकी रक्षा कंपनियों ने भारत के बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा है और इस क्रम में बोइंग कंपनी ने अपने लड़ाकू विमान एफ-ए 18 सुपर होर्नेट के हिस्से व पुर्जों के लिए निर्माण के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिकक्स लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल लड़ाकू विमानों की होड़ जीतने के लिए दो अमेरिकी कंपनियों ने पिछले दो साल में जो समझौते किए थे, वे अब रंग लाने लगे हैं। सब सौदों का सरताज माने जाने वाले इस पचास हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदे में अमेरिका की बोइंग कंपनी का सुपर हार्नेट और लाकहीड मार्टिन का एफ-16 विमान शामिल था, लेकिन परीक्षण के दौरान ये दोनों विमान होड़ से बाहर हो गए थे, लेकिन इस सौदे की शर्तों को पूरा करने के लिए बोइंग ने बीईएल के साथ भी एक करार किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए उसने एक नया अनुबंध किया है। बोइंग डिफेंस, स्पेस एंड सिक्यूरिटी के अंतर्राष्टñीय व्यापार विकास के उपाध्यक्ष डेनिस स्वैनसन ने कहा कि बोइंग की बीईएल के साथ साझेदारी से हमारी कंपनी की भारतीय उोग के प्रति वचनबद्धता का पता चलता है। हम विश्वभर में विकास के साथशसाथ यहां अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहते हैं। इस समझौते के तहत बीईएल जो हिस्से-पुर्जे यहां बनाएगी उनमें ग्राउंड पावर पैनल, हैल्मेट व्हीकल इंटरफेस और स्विच एसेंबली तथा काकपिट पैनल के अलावा पी-8 आई के लिए दुश्मन और दोस्त की पहचान करने में सक्षम पैनल और डाटा लिंक कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल हैं। बीईएल के मार्केटिंग निदेशक एच एन रामाकृष्णा का कहना है कि इस समझौते से भारतीय उद्योग के लिए नए अवसर सामने आएंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 04:30 PM
रेणुकाचार्य कर्नाटक मंत्रिमंडल से बर्खास्त
मुख्यमंत्री ने की थी राज्यपाल से सिफारिश

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौडा और भाजपा के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने वाले राज्य के आबकारी मंत्री एम. पी. रेणुकाचार्य को जगदीश शेट्टार मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की सिफारिश स्वीकार करते हुए रेणुकाचार्य को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। होन्नाली से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के समर्थक रेणुकाचार्य ने गौडा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद जोशी, उप मुख्यमंत्री के. एस. ईश्वरप्पा और पार्टी महासचिव अनंत कुमार के खिलाफ बयान दे रहे थे। उन्होंने गौडा पर धन उगाही का भी आरोप लगाया था। रेणुकाचार्य ने कहा था कि गौडा की मांग पर उन्हें तीन बार धन दिया था। रेणुकाचार्य के आरोपों से क्षुब्ध जोशी ने मंगलार रात उन्हें छह वर्षा के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया था और उनकी पार्टी से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। रेणुकाचार्य ने संकेत दिया था कि वह येदियुरप्पा की पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष की सदस्यता शीघ्र ग्रहण करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 10:34 PM
गर्मी में मप्र के वकीलों को काले कोट से मुक्ति

इंदौर। मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होने के बीच वकीलों के लिए अच्छी खबर है। वकीलों को 15 अप्रैल से अगले तीन महीने तक पैरवी के वक्त काला कोट पहनने से छूट मिल गई है। राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारी सचिव मुकेश मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में वकीलों को काला कोट पहनने से होने वाली परेशानियों को देखते हुए बार कौंसिल आफ इंडिया के नियम के मुताबिक यह फैसला किया गया। यह निर्णय प्रदेश में 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। उन्होने बताया कि काला कोट पहनने की छूट के दायरे में आने वाले पुरुष वकीलों को पैरवी के वक्त पहले की तरह सफेद शर्ट, काला या सफेद या ग्रे धारीदार पैंट पहनना होगा। साथ ही, गले में सफेद रंग की खास पट्टी (एडवोकेट बैंड) लगानी होगी। मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वकीलों के काला कोट पहनने की छूट उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में पैरवी के वक्त लागू नहीं होगी। इस बीच, इंदौर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव गोपाल कचोलिया ने कहा कि चिलचिलाती गरमी के दौरान काला कोट पहनने पर वकील पसीने से तर हो जाते हैं और उन्हें अदालत में पैरवी के वक्त बड़ी दिक्कत होती है। कचोलिया के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश जिला और तहसील अधिवक्ता संघों के कार्यालयोंं में वकीलों के बैठने की जगह उनकी बड़ी तादाद के मुकाबले बेहद कम है। नतीजतन ज्यादातर वकील अक्सर न्यायालय भवन के बरामदे और इसके बाहर के खुले स्थान में बैठकर अपने जरूरी काम निपटाते हैं। बिजली कटौती के वक्त गरमी से वकीलों की हालत और खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के वकीलों ने अपनी ये परेशानियां राज्य अधिवक्ता परिषद तक पहुंचाई थीं। गरमी में काला कोट पहनने से छूट मिलने से उन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 10:43 PM
महिलाओं के लिए अलग नगर बस पर करें विचार

नई दिल्ली। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राज्य सरकारों से दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में महिलाओं के लिए अलग नगर बस सेवा चलाने के प्रावधान पर विचार करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने राज्य सरकारों को हाल में जारी एक परामर्श में इस मसले पर विचार करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे सभी जेएनयूआरएम और गैर जेएनयूआरएम बसों में ‘शहरी बस निर्देशों’ के अनुरूप जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करे। राज्यों से तिपहिया वाहनों और टैक्सियों में जीपीएस, जीपीआरएस लगाने तथा साझा नियंत्रण कक्ष से उन पर नजर रखने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सेवा उपलब्ध हो सके। मंत्रालय ने राज्यों को जेएनयूआरएम के तहत बसों की खरीद शहरी बस निर्देशों के तहत ही करने की हिदायत दी है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 10:44 PM
यूपीएससी ने अपना नया नियम लिया वापस

नई दिल्ली। देशभर में छिड़ी बहस के बीच संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में उसके द्वारा सुझावे गए परिवर्तनों को वापस लेते हुए अनिवार्य अंग्र्रेजी भाषा परीक्षा की आवश्यकता समाप्त कर दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिष्ठित परीक्षा लेने वाले यूपीएससी ने गत मंगलवार को एक शुद्धिपत्र जारी करके किसी भी एक भारतीय भाषा और अंग्र्रेजी पेपर में अहर्ता प्राप्त करने की पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी। हालांकि इसमें प्राप्त अंकों को रैंकिंग के लिए जोड़ा नहीं जाएगा। इसमें कहा गया है कि भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के पेपर मैट्रिक या उसके समकक्ष स्तर के होंगे और यह अर्हता प्रकृति के ही होंगे। इन पत्रों में प्राप्त अंकों को रैंकिंग के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में प्रश्नपत्र का उद्देश्य अभ्यर्थियों की पढने और गंभीर तर्कमूलक गद्य समझने की उनकी क्षमता और विचारों को स्पष्ट और सही तरीके से व्यक्त करने की परीक्षा लेना है। मुख्य परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए नैतिकता, सत्यनिष्ठा और एपीट्यूड और निबंध के ढाई-ढाई सौ अंक के अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 10:49 PM
अब एनसीटीसी में विरोध लायक कुछ नहीं : शिंदे
केन्द्र ने गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की मांग को किया स्वीकार, ‘आपरेशन’ हिस्से को बाहर कर किया निकाय का नरम रुख

नई दिल्ली। गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की मांगों को स्वीकार करते हुए केंद्र ने बहुचर्चित राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र (एनसीटीसी) को नरम बना दिया है और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भरोसा जताया कि अगले महीने होने वाले मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में आतंक विरोधी निकाय की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा। शिंदे ने कहा कि विरोध कर रहे मुख्यमंत्रियों की सभी आशंकाओं को दूर कर दिया गया है और ‘आपरेशन’ हिस्से को निकाय से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब एनसीटीसी में विरोध करने लायक कुछ नहीं है। एनसीटीसी के आपरेशन हिस्से को बाहर निकाल दिया गया है। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एनसीटीसी को मंजूरी मिल जाएगी। शिंदे ने कहा कि किसी भी मामले में स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी करेगी और इस मामले राज्य सरकार एनसीटीसी के साथ शामिल होगी। मुख्यमंत्रियों की 15 अपै्रल को होने वाली आंतरिक सुरक्षा बैठक में निकाय की स्थापना के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एनसीटीसी की स्थापना का विरोध कर रहे हैं।
खुफिया ब्यूरो के दायरे से बाहर होगा :
आतंकवादी घटनाओं पर काबू के लिए प्रस्तावित महत्वाकांक्षी निकाय एनसीटीसी अब खुफिया ब्यूरो के दायरे से बाहर होगा और यह तलाशी अभियान चला सकेगा तथा राज्य के पुलिस प्रमुख को सूचित करने के बाद प्रदेश में किसी को गिरफ्तार कर सकेगा। एनसीटीसी का विरोध करने वालों की दलील रही है कि इस निकाय को तलाशी अभियान चलाने के लिए एकतरफा अनुमति देना राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप होगा और देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा। शिंदे ने पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे और गतिरोध दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा था कि एनसीटीसी निश्चित तौर पर आएगा, लेकिन सभी मुख्यमंत्रियों की मंजूरी मिलने के बाद ही ऐसा होगा।
अध्ययन के लिए राज्यों को भेजा जाएगा :
उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में गृह मंत्रालय एनसीटीसी के परिवर्तित संस्करण पर सभी मुख्यमंत्रियों के बीच एक नोट वितरित करेगा, ताकि वे इसका अध्ययन कर सकें और बैठक में अपने विचार व्यक्त कर सकें। पिछले साल पांच मार्च को हुयी मुख्यमंत्रियों की आखिरी बैठक में एनसीटीसी पर सहमति नहीं बन सकी थी। तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम की इस परियोजना में काफी रुचि थी।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 10:54 PM
चुनाव आयोग की मांग को विधि आयोग को भेजा
20 हजार रुपए से कम राशि का रिकॉर्ड दिखाने की मांग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की उस मांग को विधि आयोग को भेज दिया गया है, जिसमें उसने राजनीतिक दलों को मिलने वाले सभी चंदों को खाते में दिखाने को अनिवार्य बनाने को कहा है, चाहे राशि कितनी भी क्यों न हो। वर्तमान में 20 हजार रुपए से अधिक की राशि का रिकॉर्ड दिखाना अनिवार्य है। विधि आयोग चुनाव सुधार के मुद्दे पर काम कर रहा है और चूंकि चुनाव आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत पड़ेगी, अत: सरकार ने कोई निर्णय करने से पहले चुनाव सुधारों पर विधि आयोग की सिफारिशों की प्रतीक्षा करने का निर्णय किया है। चुनाव आयोग को भेजे एक पत्र में विधि मंत्रालय ने मौजूदा कानूनी प्रवाधान का हवाला दिया है, जिसमें राजनीतिक दलों को सिर्फ उन्हीं चंदों का ब्यौरा दाखिल करना अनिवार्य है जिनकी राशि 20 हजार रुपए से अधिक होती है। कानून मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार निकट भविष्य में जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने का निर्णय करती है तो चुनाव आयोग की मांग को शामिल किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने विधि आयोग को चुनाव सुधार से जुड़े पूरे मामले पर गौर करने की जिम्मेदारी सौंपी है और 20 हजार रुपए की सीमा को समाप्त करने का मुद्दा भी इसमें शामिल है। विधि आयोग चुनाव सुधार पर अगले महीने अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है। चुनाव सुधारों पर सर्वदलीय बैठक की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले साल अक्टूबर में फार्म 24 ए में संशोधन करने का प्रस्ताव भेजा था जो राजनीतिक दलों को मिलने वाले बीस हजार से अधिक के चंदों का ब्यौरा हर साल दाखिल करना अनिवार्य बनाता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:05 PM
आपस में भिड़े माओवादी, 10 मरे

रांची। झारखंड में माओवादियों से करीब दस साल पहले अलग हो चुके गुट ने चतरा जिले में 10 माओवादियों को मार दिया। गुरुवार सुबह तक चली मुठभेड़ के बाद दस और माओवादियों को बंधक बनाने का भी दावा किया गया है। चतरा के पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि भाकपा (माओवादी) से अलग हुई तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सदस्यों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल लकरामांडा गांव के पास के जंगलों में पहुंचे। यह संगठन करीब एक दशक पहले विचारधारा को लेकर माओवादियों से अलग हो गया था। उन्होंने कहा कि यह दो गुटों के बीच संघर्ष में सर्वाधिक लोगों के मारे जाने घटना है। बिरथरे के मुताबिक दोनों गुटों के बीच गोलीबारी बुधवार रात शुरू हुई और गुरुवार तड़के तक चलती रही। उन्होंने कहा कि मौके की तलाशी के दौरान मारे गए दस माओवादियों के शव और छह हथियार बरामद हुए। सुरक्षा बलों के आ जाने से उग्रवादी इन शवों को अपने साथ नहीं ले जा सके थे। हालांकि टीपीसी के स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर अजयजी ने 15 माओवादियों के मारे जाने और अन्य 10 को बंधक बनाने का दावा किया है। इस बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुरक्षा बलों की तलाशी में केवल दस शव मिले। सूत्रों के मुताबिक मारे गए माओवादियों में उनके कुछ शीर्ष नेता भी हो सकते हैं। वर्ष 2002 में अलग हुई टीपीसी और भाकपा (माओवादी) झारखंड में गतिविधियां संचालित कर रहे छह उग्रवादी संगठनों में से हैं और कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं। टीपीसी के सदस्य अपना सबसे बड़ा दुश्मन पुलिस को नहीं बल्कि माओवादियों को बताते हैं और वे चतरा, पलामू, लातेहार, गढवा तथा हजारीबाग जिले के हिस्सों में गतिविधियां संचालित करते हैं।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:08 PM
स्टरलाइट के कारखाने पर कब्जे के प्रयास में वाइको गिरफ्तार

तूतिकोरिन (तमिलनाडु)। एमडीएमके के महासचिव वाइको तथा कुछ अन्य लोगों को गुरुवार को यहां स्टरलाइट कॉपर के कारखाने पर कब्जे की कोशिश करते हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस कारखाने से गैस लीक होने के बाद ये लोग संयन्त्र को बंद किए जाने की मांग कर रहे हैं। वाइको ने कहा कि वह यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए कारखाने को बंद करने की मांग को लेकर पिछले 18 माह से संघर्ष कर रहे हैं। इस कारखाने की वजह से कृषि भूमि बंजर हो रही, मत्स्य संसाधन प्रदूषण की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संयन्त्र को बंद किए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने कल दावा किया कि संयंत्र का परिचालन पूरी तरह सुरक्षित है और यहां सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन किया जाता है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:09 PM
मणिपुर में सात उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल। मणिपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस कमांडो और अर्धसैनिक बलों के आतंकनिरोधी अभियानों के दौरान विभिन्न संगठनों के सात उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को चले इस अभियान में इंफाल पूर्व एवं इंफाल पश्चिम जिलों की पुलिस ने पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य अभियान में 27वें असम राइफल के अर्द्धसैनिक जवानों ने पीएलए के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो हथगोले, पांच किलो विस्फोटक सामग्रीी और एक अन्य वर्जित वस्तु जब्त की गई। इस साल मणिपुर में चलाए तलाशी अभियानों के दौरान अभी तक 100 से अधिक उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:10 PM
मुलायम के आरोपों को कांग्रेस ने नहीं दिया तूल

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री कार्यालय मे राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इन आरोपों को गलत बताया है कि कांग्रेस धोखेबाज और चालाक पार्टी है। नारायणसामी ने यहां कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पार्टी के एक अन्य नेता एवं जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता तथा राजनीतिक स्थिरता के लिए संप्रग सरकार को समर्थन दिया है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यादव की टिप्पणियों को होली का गुलाल फेंकने जैसा करार दिया। यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सैफई में कहा था कि कांग्रेस धोखेबाज और चालाक पार्टी है और उसने हमेशा जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने दावा किया था कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी दोनों में कोई भी सरकार नहीं बना पाएगी और तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावना बहुत प्रबल है।

Dark Saint Alaick
29-03-2013, 11:10 PM
मीरवाइज की गतिविधियों पर लगी पाबंदी हटाई

श्रीनगर। खुद को नजरबंद किए जाने के खिलाफ जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के मुखिया मीरवाइज उमर फारूक की गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियां हटा ली गई हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से वापस आने के बाद से ही खुद को लगातार नजरबंद रखे जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपने वकीलों के जरिए मीरवाइज द्वारा रिट याचिका दायर करने के बाद बुधवार रात उन पर लगी पाबंदियां हटा ली गई। प्रवक्ता ने बताया कि नौ फरवरी को जब संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरू को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई उसके बाद से ही मीरवाइज को नजरबंद रखा गया था। मीरवाइज को पहले 21 फरवरी तक दिल्ली में नजरबंद रखा गया और वहां से उनकी वापसी के बाद यहां उनके आवास ‘निगीन’ में नजरबंद कर दिया गया। खुद को नजरबंद किए जाने के खिलाफ मीरवाइज ने 26 मार्च को उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि उन्हें ‘गैर-कानूनी तौर पर नजरबंद’ रखे जाने का कोई लिखित आदेश नहीं है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:40 AM
मुशर्रफ पर फेंका गया जूता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26161&stc=1&d=1364585993

कराची। अदालत में पेशी के लिए पहुंचे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। हालांकि यह जूता उनसे कुछ दूरी पर ही गिर गया और वे इससे बच निकले। विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए मिली जमानत 15 दिन बढने के बाद जब मुशर्रफ आज सुबह सिंध उच्च न्यायालय से बाहर निकल रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर जूता फेंक दिया। यह जूता सुरक्षा अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से घिरे इस 69 वर्षीय सैन्य शासक से कुछ फुट की दूरी पर गिरा। टीवी पर दिखाई जा रहीं तस्वीरों में यह जूता हवा में उछलता हुआ मुशर्रफ के इर्द-गिर्द जमा लोगों के बीच गिरता हुआ दिख रहा है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि जूता फेंकने वाला व्यक्ति पकड़ा गया है या नहीं। मुशर्रफ पर जूता फेेंके जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वर्ष 2011 में भी ब्रिटेन में एक सभा को संबोधित करने के दौरान एक व्यक्ति ने उनके उपर जूता फेंकने की कोशिश की थी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:40 AM
मुशर्रफ की गिरफ्तारी पूर्व जमानत 15 दिनों के लिए बढाई

कराची। पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को राहत देते हुए पाकिस्तान की एक अदालत ने गिरफ्तारी से पहले उनकी जमानत अवधि को 15 दिनों के लिए बढा दी है । उनके खिलाफ कई मामले हैं जिनमें से कुछ में वह भगोड़ा घोषित हैं। सिंध उच्च न्यायालय की एक पीठ ने 69 वर्षीय मुशर्रफ की जमानत की अवधि बढाने के आग्रह को स्वीकार कर लिया । मुशर्रफ अदालत में उपस्थित थे । इससे पहले 22 मार्च को अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति की दस दिनों की जमानत मंजूर की थी । वर्ष 2009 से ही स्वनिर्वासन में रहने के बाद रविवार को मुशर्रफ घर लौटे। बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर बुगती और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर हत्याकांड में भी उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ को गिरफ्तारी पूर्व जमानत दे दी । बहरहाल मुशर्रफ जब जमानत बढाने के लिए अदालत पहुंचे तो वहां काफी तनाव व्याप्त था । वकीलों सहित लोगों ने पूर्व तानाशाह के खिलाफ नारेबाजी की । वह कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत परिसर में आए थे । जमानत पाने के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने की जरूरत थी । मुशर्रफ ने 1999 में सत्ता हथिया ली थी और 2008 में सत्ता से हटने के बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया था । वह हत्या और अवैध रूप से न्यायाधीशों की गिरफ्तारी के मामले में भी देश में वांछित हैं । आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया था और भुट्टो की हत्या की जांच कर रहे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से इंकार करने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे । आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की स्थापना करने वाले मुशर्रफ 11 मई को होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:41 AM
विकास के नाम पर धरना प्रदर्शन और उपवास के बहाने कल आमने सामने होगे भाजपा और कांग्रेस

कानपुर। शहर के मशहूर होली मेला के एक दिन पहले 30 मार्च यानि कल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता उपवास और धरना प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे । यह एक तरह का शक्ति प्रदर्शन होगा क्योंकि इसके लिये कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर पहुंचने को कहा गया है और एक दूसरे को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर ली गई है । कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की इस उपवास और धरना प्रदर्शन की लड़ाई से समाजवादी पार्टी ने इस लिये अपने को अलग कर रखा है क्योंकि राज्य में उसी की पार्टी की सरकार है जबकि बहुजन समाज पार्टी फिलहाल जनान्दोलनों से दूर अपने कैडर को एकजुट करने में लगी है । केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल कल यहां केन्द्र सरकार द्वारा सहायता दिये जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर का विकास न किये जाने और प्रदेश की कानून व्यवस्था से नाराज होकर कल 30 मार्च (शनिवार) को शहर के घंटाघर चौराहे पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे और उपवास रखेंगे । कल ही भारतीय जनता पार्टी के शहर के सभी विधायक और नेता कांग्रेस के उपवास के जवाब में बड़े चौराहे पर भारत माता मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन और उपवास करेंगे । भाजपा विधायक सलिल विश्नोई का आरोप है कि जायसवाल कांग्रेस से तीन बार से शहर के सांसद है और इसके बावजूद उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ अपने नाम के पत्थर लगवाए हंै शहर का विकास बिल्कुल नहीं किया है । सड़कें खराब पड़ी हंै सीवर लाइन का पानी सड़कों पर बह रहा है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि चूंकि लोकसभा चुनाव निकट आ गये हैं इस लिये सांसद जायसवाल अपनी नाकामियों का ठीकरा प्रदेश सरकार के सिर फोड़ने के लिये धरना प्रदर्शन और उपवास का नाटक कर रहे हैं। जायसवाल के तथाकथित विकास कार्यो का पर्दाफाश करने के लिये ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कल शहर के बड़ा चौराहा पर धरना प्रदर्शन और उपवास करेंगे । उधर केन्द्रीय मंत्री और सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल का कहना है कि जेएनयूआरएम के तहत प्रदेश सरकार के जरिये कानपुर की पुरानी सीवर लाइन बदलने और नयी सीवर लाइन बनाने के लिये धनराशि भेजी गयी थी । इसके अतिरिक्त सीवर लाइन बदलने के कारण खुदी सड़क को ठीक कराने के लिये भी पैसा मिला था । लेकिन राज्य सरकार ने कहीं कहीं सीवर लाइन तो बदल दी है लेकिन शहर की ज्यादातार सड़कें अब भी खुदी पड़ी हंै । इस ओर उन्होंने राज्य सरकार का कई बार ध्यान दिलाया लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नही हुई । जबकि इसके लिये केन्द्र सरकार पूरा पैसा राज्य सरकार को दे चुकी है । उन्होंने कहा कि जो नई सीवर लाइन शहर में डाली गयी है उसकी गुणवत्ता पर भी उंगलियां उठ रही हैं । जबकि खुदी हुई सड़कों के बारे में अक्सर जनता शिकायतें लेकर आती है । इसके अतिरिक्त सेन्ट्रल रोड फंड के तहत शहर के तीन प्रमुख मार्गो की मरम्मत का काम भी उन्होंने केन्द्र सरकार से उत्तर प्रदेश सरकार की मार्फत कानपुर शहर को दिलाया था लेकिन इनमें से अधिकांश सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ है जबकि इसका पैसा भी केन्द्र सरकार की मार्फत मिल चुका है । उन्होंने कहा कि जब तीन माह पहले हमने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री से इस बाबत शिकायत की तो सड़कों की मरम्मत का काम शुरू तो हुआ लेकिन पूरा नहीं हुआ । कानपुर से कांग्रेस सांसद जायसवाल ने कहा कि कानपुर नगर निगम भी शहर में कोई काम नहीं करवा रहा है जिससे शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है, जनता आकर सांसद के नाते उनसे शिकायत करती है । उन्होंने कहा कि इस बारे में नगर निगम के महापौर से लेकर अधिकारियों तक से बात की गई ,लेकिन कोई कार्रवाई ही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि गर्मी आ रही है लेकिन न तो शहर में बिजली का कोई उचित प्रबंध है और न ही पानी का और नगर निगम या संबंधित विभागों को इसकी कोई परवाह ही नहीं है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शहर के साथ साथ पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है । आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, हत्या और अन्य जघन्य आपराधिक गतिविधियां हो रही है लेकिन पुलिस अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की फुरसत ही नहीं है । यही नहीं समाजवादी पार्टी की सरकार के एक साल के शासन में प्रदेश में दस सांप्रदायिक दंगे हुये और पुलिस अधिकारी का कत्ल तक हो गया ,लेकिन प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया । जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान न देने और जनता की समस्याओं को अनदेखा करने के विरोध में अब वह प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने जा रहे हैं । प्रदेश सरकार की इन्हीं असफल नीतियों और अधूरे विकास कार्य पूरे कराये जाने की मांग को लेकर वह कानपुर के सांसद की हैसियत से कल 30 मार्च शनिवार को कानपुर के नागरिकों और कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के घंटाघर चौराहे पर दिन भर धरना प्रदर्शन करेंगे तथा दोपहर में उपवास रखेंगे ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:42 AM
बलात्कार और छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने किया आत्मदाह

गुना (मप्र)। जिले के बजरंगगढ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में छेड़खानी एवं बलात्कार के बाद आरोपियों द्वारा चुप रहने की धमकियों से परेशान कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने कल आत्मदाह कर जान देने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार गंभीर अवस्था में झुलसी हालत में छात्रा को यहां जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जहां पुलिस अधीक्षक के सी जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अंतर सिंह कनेश ने आकर पीड़ित लड़की एवं उसके परिवारजनों के बयान दर्ज कराए। लड़की के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आठवीं कक्षा में पढने वाली चौदह साल की उनकी लड़की को गांव के ही सोनू आदिवासी एवं सोनू सेन काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। गत बुधवार उन्होंने उससे बलात्कार किया, जिसकी शिकायत लड़की ने अपने परिवार से की। इसके बाद लड़की के पिता ने बजरंगगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। आरोपियों ने कल सुबह लड़की को रास्ते में रोककर पुलिस में शिकायत करने पर धमकाया, जिसके बाद डरी हुई लड़की ने घर पहुंचकर कैरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली। परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझा कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि कल दोपहर बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने लड़की से बलात्कार करना कबूल किया है, लेकिन चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही बलात्कार का मामला दर्ज किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:44 AM
बलात्कार का आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले में पुलिस ने नार्दीगंज थाना अंतर्गत पड़रिया गांव से दुष्कर्म के एक आरोपी को आज एक देशी पिस्तौल और 11 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी चाची के साथ बलात्कार करने के आरोपी मनोज यादव को पड़रिया गांव में देशी पिस्तौल और 11 गोलियों के साथ एक घर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यादव ने कथित तौर पर संपत्ति के विवाद को लेकर कल रात अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मारपीट की थी और बदला लेने की नीयत से चाची के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने यादव और उसके पिता रामेश्वर यादव को भी आरोपी बनाते हुए नार्दीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता को चिकित्सकीय इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:45 AM
उत्तर कोरिया ने दिए रॉकेट तैयार रखने के आदेश
अमेरिकी बी-टू विमानों के अभ्यास से नाराज

सोल। अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना के संयुक्त अभ्यास में अमेरिका के परमाणु सक्षम बी-टू बमवर्षक विमानों के उपयोग पर उत्तर कोरिया के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘अमेरिका के साथ मुकाबले के लिए’ उनके रॉकेट तैयार हैं। ये खतरे हालांकि तुरंत युद्ध के संकेत नहीं हैं, इनका उद्देश्य दक्षिण कोरिया पर अपनी नीतियां नरम करने के लिए दबाव डालना, सीधी वार्ता और वाशिंगटन से सहयोग हासिल करना है। इनका उद्देश्य अपने देश में युवा नेता किम जोंग उन की विश्वसनीयता को मजबूत करना भी है। सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि किम ने आज अपने वरिष्ठ जनरलों के साथ ‘आपातकालीन बैठक बुलाई’, रॉकेट को तैयार करने की योजना पर हस्ताक्षर किए और अमेरिका की मुख्य भूमि, दक्षिण कोरिया, गुआम और हवाई पर हमले के लिए तैयार रहने के अपने सुरक्षा बलों को आदेश दिए। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया ऐसी परमाणु सक्षम मिसाइल के विकास से कोसों दूर है, जो अमेरिका तक हमला कर सके। कई विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं देखे कि प्योंगयांग की मिसाइल अमेरिका की मुख्य भूमि तक प्रहार कर सकें, फिर भी उत्तर कोरिया के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता और इसके पास जिस तरह के हथियार हैं, उससे इसकी धमकियों से तनाव बढ़ता है। इसके पास छोटी और मध्य दूरी की मिसाइलें हैं, जो दक्षिण कोरिया को निशाना बना सकती हैं। दोनों कोरिया को अलग करने वाली सीमा से कुछ ही दूरी पर सोल स्थित है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:46 AM
उत्तर कोरिया से खतरा बढ़ गया है लेकिन अमेरिका तैयार

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए अमेरिका ने कहा है कि प्योंगयांग से खतरा बढ़ गया है, लेकिन पेंटागन किसी भी बदतर स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है। बहरहाल रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा कि उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधियों को देखते हुए फिलहाल अमेरिका द्वारा घोषित मिसाइल रक्षा प्रणाली से ज्यादा किसी त्वरित कार्रवाई की जरूरत नहीं है। हेगल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है कि बुरी से बुरी परिस्थिति की कल्पना कर इस देश को बचाया जाए। हम जानते हैं कि उत्तर कोरिया के पास मिसाइल क्षमता है और हम सोचते हैं कि दीर्घकालिक खतरे को देखते हुए हमें न केवल कम समय के लिए बल्कि लंबे समय के लिए योजनाएं सुनिश्चित करनी चाहिए। हेगल ने कहा कि ये निर्णय करने वाली प्रक्रिया है, जो संभावित खतरे पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आप इसमें सिर्फ एक बार गलत हो सकते हैं। अपने मित्र दक्षिण कोरिया के आकाश पर बी-2 विमान उड़ाए जाने के अपने कदम का बचाव करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह संयुक्त अभ्यास का हिस्सा था और उकसावे की कार्रवाई नहीं थी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 12:46 AM
भारत एक महत्वपूर्ण राष्ट्र है : हेगल

वाशिंगटन। भारत को महत्वपूर्ण राष्ट्र की संज्ञा देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा कि क्षेत्र की स्थिरता के लिए यह देश काम करता रहेगा। हेगल ने संवाददाताओं से कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण राष्ट्र है। वह न सिर्फ उस क्षेत्र, बल्कि पूरे विश्व, अर्थव्यवस्था, कूटनीति सहित प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण शक्ति के तौर पर बना रहेगा। जब उनसे पूछा गया कि जिस देश को आप बड़ी शक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं, वह अपने पड़ोसी मुल्क चीन को उभरते हुए खतरे के रूप में देखता है, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि भारत दुनिया के उस हिस्से में बेहद स्थिर भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि चीन एक बड़ी ताकत है और वह बड़ी ताकत बना भी रहेगा। उसके अपने हित हैं। उसकी रुचि खास तौर पर प्रशांत और एशिया क्षेत्र में है। उस क्षेत्र से हमारे भी हित जुड़े हैं। मुझे हमेशा लगता है कि बड़ी ताकतों के बीच के रिश्तों में साझा हितों का काफी बड़ा योगदान होता है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:18 AM
संप्रग से समर्थन वापसी की फिलहाल कोई योजना नहीं : मुलायम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से समर्थन वापसी की उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक दिन पहले ही इस बात की संभावना जतायी थी। यादव ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘संबंधों में कड़वाहट नहीं आयी है। मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री ने किस आधार पर यह टिप्पणी की। फिलहाल समर्थन वापसी पर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी सपा का संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई सवाल नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी समर्थन वापस लेकर सरकार क्यों गिरायें जब केवल आठ-नौ महीने की बात है।’ मुलायम की टिप्पणी कल प्रधानमंत्री द्वारा सपा के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की संभावना स्वीकार करने की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा ने दावा किया था कि मध्यावधि चुनाव अवश्यंभावी हो गया है क्योंकि सरकार के पास जरूरी संख्या नहीं है जबकि जदयू प्रमुख शरद यादव को नहीं लगता कि मुलायक समर्थन वापस लेंगे।
इस दौरान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव यद्यपि प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत देते प्रतीत हुए क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार की तुलना गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार सहित अन्य राज्यों की सरकारों से की। उन्होंने सपा शासित उत्तर प्रदेश में क्रियान्वित विकास योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए कहा, ‘क्या ऐसी योजनाएं गुजरात में क्रियान्वित हो रही हैं। इतनी अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कितना कार्य हो रहा है लेकिन सभी की आंखें बंद हैं।’ उन्होंने कहा, ‘तीसरा मोर्चा उभरेगा। मोर्चे देश की स्थिति के अनुरूप सामने आते हैं। वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री तीसरे मोर्चे का होगा।’ यह पूछे जाने पर क्या वह मोर्चे का नेतृत्व करेंगे, उन्होंने कहा, ‘यह बाद में देखा जाएगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा और ना ही मैं अभी सोच रहा हूं।’
यादव की पार्टी केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है, उन्होंने 2जी मामले की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ ‘धोखा’ करती है जो उसका समर्थन करता है। उल्लेखनीय है कि 2जी मामले में द्रमुक मंत्री ए राजा को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया था। सपा प्रमुख ने कहा, ‘करुणानिधि ने सरकार का समर्थन किया। उनकी पार्टी सरकार में भी शामिल थी लेकिन उन लोगों ने उनकी पार्टी के मंत्री को ही फंसाया और उसे जेल भेज दिया। वे (कांग्रेस) उसी को धोखा देते हैं जो उनका समर्थन करते हैं।’ सपा की रणनीति पर बातचीत के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम सपा को यह कहते हुए लुभाते प्रतीत हुए कि केंद्र उत्तर प्रदेश के विकास में उसके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने लखनउ में कहा, ‘मैं इस मौके पर मुख्यमंत्री और उनकी टीम के साथ ही उनकी पार्टी के प्रमुख ‘नेताजी’ को यह भरोसा देता हूं कि भारत सरकार विकास में उत्तर प्रदेश के साथ खड़ा होने को प्रतिबद्ध है।’ यादव ने यद्यपि अगले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ आने की संभावना से इनकार किया। उनका यह बयान लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा करने वाले उनके उस बयान के बाद आया है जिसको लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। प्रधानमंत्री की सपा पर कल की टिप्पणी ने सरकार की स्थिरता पर नयी बहस शुरू कर दी थी। भाजपा सांसद बलबीर पुंज ने जोर देकर कहा, ‘सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी और मध्यावधि चुनाव अवश्यंभावी है।’
बलबीर पुंज ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चाहे जो भी कहें लेकिन तथ्य यह है कि देश में सरकार को लेकर अस्थिरता का वातावरण है। इसीलिए इतने लोग मध्यावधि चुनाव की बातें कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार ने शासन करने का लोगों का भरोसा खो दिया है और लोकसभा में उसकी संख्या को लेकर भी संदेह है। देश फिलहाल पूर्ण अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है।’ सपा प्रमुख ने भाजपा के साथ जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि अन्य सभी उसके साथ हाथ मिला सकते हैं, ‘सपा भाजपा के साथ कभी हाथ नहीं मिलाएगी। इसका कोई सवाल ही नहीं उठता।’ जदयू प्रमुख शरद यादव ने सपा के सरकार से समर्थन वापस लेने की संभावना खारिज करते हुए कहा कि सपा प्रमुख इससे पहले भी ऐसी नाराजगी जता चुके हैं क्योंकि उनका वोटबैंक कांग्रेसविरोधी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक यादव ने कहा, ‘वह (मुलायम) हृदय से कांग्रेसविरोधी हैं लेकिन गत नौ वर्षों से उत्पन्न राजनीतिक स्थिति में वह उनके साथ हैं। वह अभी भी उन्हें नहीं छोड़ेंगे। वह कुछ भी नया नहीं बोल रहे हैं। वह यह सब पूर्व में भी कह चुके हैं। मैं नहीं मानता कि वह उस सीमा (समर्थन वापसी) तक जाएंगे।’
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने मध्यावधि चुनाव की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव तय कार्यक्रमनुसार 2014 में होंगे। शुक्ला ने सपा प्रमुख की टिप्पणियों का महत्व कम करते हुए कहा कि यदि कोई मतभेद है तो उसे दूर किया जाएगा, क्योंकि मुलायम सिंह यादव ‘हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी’ हैं। कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा कि चुनाव अप्रैल या मई 2014 में होंगे जब भी निर्धारित होगा और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। दीक्षित ने कहा, ‘वह जो बोलते हैं उन्हें बोलने दीजिये। उन्हें भी उत्तर प्रदेश में राजनीति करनी है। सभी को मालूम है कि कौन एक बेहतर सरकार चलाता है और कौन नहीं चलाता या कौन धोखेबाज है और कौन नहीं। लेकिन यह कहने से पहले कि कौन धोखेबाज है या नहीं या कौन विकास कार्य कराता है या नहीं लोगों को उनके रिकार्ड देखने चाहिए।’ दीक्षित में यादव को याद दिलाते हुए कहा, ‘यदि वे उत्तर प्रदेश में अच्छी सरकार चला रहे होते तो उनके पास वहां पर दोबारा सरकार बनाने का रिकार्ड होता। किसी ने भी उस राज्य में सरकार नहीं दोहरायी जबकि कांग्रेस कम से कम दो राज्यों में दोबारा सत्ता में चुनी गई है। सरकार के दोबारा चुने जाने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि कौन बेहतर कार्य करता है।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:18 AM
होली के बाद मनमोहन सिंह ने दिखा ही दिया अपना असली रंग : भाजपा

नई दिल्ली। तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने की संभावना से इंकार नहीं करने पर भाजपा ने आज मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि होली के बाद उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है। पार्टी ने सवाल किया कि कहीं यह उनकी ओर से राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर पलीता लगाना तो नहींं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सिंह पर कटाक्ष करते हुए यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी की संभावना से इंकार नहीं किया है। स्पष्ट रूप से डा. सिंह, जो एक अनिच्छुक राजनेता हैं, ने होली के कुछ दिनों बाद ही अपना असली रंग दिखा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘क्या डा. मनमोहन सिंह की टिप्पणी कांग्रेस के अंदर उनके दुश्मनों को लक्षित करती है या राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।’ प्रसाद ने कहा, बहरहाल ये बातें पूरी तरह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। लेकिन डा. सिंह, ‘जिनकी सरकार कई बड़े घोटालों में शामिल है और उनमें से कुछ प्रत्यक्षत: उनसे संबंधित है के पंगु, जनविरोधी, अप्रभावी नेतृत्व को लोग नहीं चाहते और वह भी तीसरी पारी के लिए।’ उन्होंने कहा, सिंह की निजी महत्वकांक्षा या इच्छा क्या है, यह केवल उन्हें या उनकी पार्टी को तय करना है। ‘लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में सिंह का गत लगभग नौ साल का कार्यकाल निश्चित रूप से लोगों के लिए सार्वजनिक चिंता का विषय है। अत: लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच और वर्ष देने के विचार की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती है।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:19 AM
महाराष्ट्र के गांव से अगवा किशोरी की हत्या

रत्नागिरी। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी की एक अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि 14 वर्षीय पीड़िता को कल रत्नागिरी जिले के खेड़ के समीप स्थित संगालात से उस समय अगवा कर लिया गया जब वह स्कूल से घर लौट रही थी। बाद में जब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तब उसका शव प्राप्त हुआ और उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के निशान थे। खेड़ पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या करने वाले की खोज जारी है और साथ ही वे यह भी जानने का प्रयास कर रहे हैं कि लड़की की हत्या से पूर्व उसका यौन शोषण हुआ था या नहीं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:19 AM
पड़ोसी महिला के अपहरण और बलात्कार के आरोप से व्यक्ति बरी

नई दिल्ली। पड़ोसी महिला का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर उससे बलात्कार करने के आरोपी व्यक्ति को त्वरित अदालत ने बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि महिला की गवाही सही नहीं लग रही है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला निवासी सुभाष रॉय को बरी करते हुए कहा कि महिला का यह बयान विश्वसनीय नहीं लगता कि आरोपी उसे अचेत करके ट्रेन से अपने गांव ले गया था। अदालत ने इस बात को भी रेखांकित किया कि महिला के माता-पिता ने एक महीने तक उसे कूचबिहार में कैद करके रखे जाने के दौरान उसकी गुमशुदगी की कोई शिकायत भी नहीं दर्ज कराई थी। अदालत ने कहा, ‘पीड़िता की गवाही कि उसे कथित तौर पर अचेत कर दिया गया और अर्द्ध चेतावस्था में कूचबिहार ले जाया गया यह अविश्वसनीय लगती है। साथ ही उसके माता-पिता द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराना दर्शाता है कि वह आरोपी के साथ अपनी मर्जी से गई थी।’ अदालत ने कहा, ‘पीड़िता की गवाही सही नहीं लगती है और इसलिए आरोपी को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए। इस प्रकार आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), धारा 344 (अवैध तरीके से कैद करके रखना), धारा 376 (बलात्कार) के तहत आरोपों से बरी किया जाता है।’ महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 28 अक्तूबर 2009 को दोपहर के समय जब वह यहां अपने घर में अकेली थी तो रॉय वहां आया और उसने उसे कोई पदार्थ सुंघाकर अचेत कर दिया। महिला ने आरोप लगाया था कि रॉय उसे कूचबिहार स्थित अपने गांव ले गया जहां उसने अपनी बहन के मकान में उसे कैद करके रखा और करीब एक महीने तक उससे बलात्कार किया। उसने आरोप लगाया था कि एक महीने के बाद आरोपी ने उसे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया जहां से उसकी मां उसे दिल्ली लाई।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:19 AM
बलात्कार पीड़िता ने स्वयं को आग लगाई

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के बररंगगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ागिर्द मे बलात्कार से पीड़ित एक नाबालिग लड़की ने आज स्वयं पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। इससे पीड़िता गंभीर रूप से जल गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के.सी. जैन घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलात्कार का एक आरोपी पकड़ लिया गया है। और दूसरे की तलाश मे पुलिस टीम को भेजा गया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी नाबालिग लड़की के साथ दो बदमाशों ने दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत बजरंगगढ़ थाने मे कल दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आरोपियो के हौसले बढ़ गए और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे तंग आकर बालिका ने आज यह कदम उठा लिया।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:20 AM
विधवा के साथ दो बदमाशों ने किया बलात्कार

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र मे दो बदमाशो ने घर में अकेली रह रही एक विधवा महिला को बंधक बनाने के बाद कट्टे की नोक पर जबरन उसके साथ बलात्कार किया और मौके से फरार हो गये। पुलिस सूत्रो के अनुसार यहां के डॉग पहाड गांव निवासी रामदास और दीवान ने मिलकर गत बुघवार की रात गांव की एक आदिवासी महिला के घर मे घुसकर उसके साथ बलात्कार करने के बाद वहां से फरार हो गये। बताया गया है कि पीडिता घटना की रात घर मे अकेली थी और इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशो ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पीडित महिला ने कल थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:20 AM
मुसलमानों के लिये ‘चार्टर प्लान’ तैयार : आजम

बरेली। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि मुसलमानों के भले के लिए ‘चार्टर प्लान’ तैयार किया गया है और इस कार्ययोजना को लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा। आजम खां एत्तिहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे के चालीसवां में शामिल होने कल बरेली आये थे। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि चार्टर प्लान लागू होने से मुसलमानों का पूरा भला तो नहीं होगा, लेकिन उनके कुछ आंसू जरूर पोंछे जा सकेंगे। खां ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा अक्सर राज्य सरकार के मंत्रियों के बारे में तल्ख टिप्पणियां करने सम्बन्धी एक सवाल पर कहा, ‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हम लोगों के गाडफादर हैं। उनको अपने मंत्रियों को डाट-फटकार लगाने का पूरा अधिकार है।’ उन्होंने मुसलमानों के आरक्षण के सवाल पर कहा कि जब तक संविधान में संशोधन नहीं होगा तब तक मुसलमानों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता है। खां ने सपा की भाजपा से नजदीकी की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में या चुनाव के बाद भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से समझौते का कोई सवाल नहीं है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अगर देश का बंटवारा नहीं होता तो आज अपना देश ‘यूनाइेटड इंडिया’ होता।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:21 AM
अमेरिका जाने के लिए बेताब नहीं हैं मोदी : भाजपा

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा नहीं देने की नीति में कोई परिवर्तन नहीं होने के अमेरिकी रूख पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा ने आज कहा कि मोदी भी अमेरिका जाने के लिए बेताब नहीं हैं। अमेरिका के तीन सांसदों सहित वहां के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कल मोदी से भेंट करने का स्वागत करने के दूसरे दिन भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से बातीचत में कहा, ‘मोदी भी अमेरिका जाने के लिए बेताब नहीं हैं और उन्होंने वीजा के लिए आग्रह भी नहीं किया है।’ उनसे अमेरिका के इस रूख पर टिप्पणी मांगी गई थी जिसमें कहा गया है कि मोदी को वीजा नहीं देने की अमेरिकी नीति मेें कोई बदलाव नहीं आया है। मोदी को वीजा नहीं देने के अमेरिकी निर्णय पर उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिका को तय करना है कि वह उन तानाशाहों को तो संरक्षण देगा जिनके हाथ खून से रंगे हैं लेकिन लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के एक राज्य के मुख्यमंत्री को वीजा नहीं देगा।’ प्रसाद ने कहा, ‘लेकिन दूसरी ओर अमेरिका के ही सांसदों ने गुजरात के मुख्यमंत्री से कल भेंट की है और उनकी दिल खोल कर प्रशंसा की है।’ मोदी से मिलने के बाद इस इस प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने उम्मीद जताई थी कि जून तक मोदी की अमेरिका यात्रा हो सकती है। गुजरात में हुए 2002 के दंगों के बाद 2005 में मोदी ने जब 2005 में अमेरिका में आयोजित ‘विश्व गुजरात बैठक’ में हिस्सा लेने के लिए वीजा का आग्रह किया तो अमेरिका ने इंकार कर दिया था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:21 AM
मंडेला पर इलाज का सकारात्मक असर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के फेफड़े में संक्रमण

जोहान्सबर्ग। फेफड़े में संक्रमण की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला पर इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। मंडेला शुक्रवार को दूसरे दिन भी अस्पताल में ही हैं। राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि चिकित्सकों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला पर फेफड़े के संक्रमण के इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। मंडेला के फेफड़े में फिर से संक्रमण होने के कारण उन्हें बुधवार मध्य रात्रि के करीब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पिछले चार महीने में तीसरी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली है कि 94 वर्षीय नोबेल विजेता का इलाज किस अस्पताल में हो रहा है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने सहयोग करने तथा मंडेला और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए मीडिया और जनता को धन्यवाद दिया। इससे पहले मार्च में भी मंडेला को एक रात के लिए प्रिटोरिया अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। वहीं तीन महीने पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण वे 18 दिन तक अस्पताल में रहे थे। वर्ष 1990 में जेल से निकलने के बाद अस्पताल में बिताई गई उनकी यह सबसे लंबी अवधि थी। इस बीच राष्ट्रपति जुमा ने कहा कि मदीबा ‘अच्छे हैं’ और उन्होंने लोगों से कहा कि वे ‘घबराएं’ नहीं। मंडेला को लोग प्रेम से उनके कबीले ‘मदीबा’ के नाम से पुकारते हैं। जुमा ने कहा कि मैं आप लोगों से कहता रहा हूं और आपको भी समझना चाहिए कि मदीबा अब पहले की तरह युवा नहीं हैं और यदि वह अकसर जांच के लिए जाते हैं तो मुझे नहीं लगता कि लोगों को इससे परेशान होनी चाहिए। मैं कहूंगा कि देश को घबराना नहीं चाहिए।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:22 AM
प्रधानमंत्री को अक्टूबर में लोकसभा चुनावों की घोषणा करनी चाहिए : स्वामी

नई दिल्ली। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस साल अक्टूबर में लोकसभा चुनावों की घोषणा करनी चाहिए, ताकि देश की बदहाल आर्थिक स्थिति से निपटा जा सके। एक वक्तव्य में उन्होंने दावा किया कि देश का चालू खाते का घाटा 6.5 फीसदी हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार आर्थिक सुधार शुरू करने के लिए नए विचारों के मामले में अब दिवालिया हो गई है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह इस आर्थिक बदहाली को समाप्त करें और इसके बदले वह घोषणा करें कि इस साल अक्टूबर में लोकसभा चुनाव होंगे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:22 AM
सुब्बाराव जाएंगे आईएमएफ सम्मेलन में

वाशिंगटन। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी सुब्बाराव अगले महीने यहां अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के एक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद सरकारों द्वारा अपनायी जाने वाली नीतियों पर चर्चा की जाएगी। आईएमएफ के मुताबिक इस सम्मेलन में विश्व भर के प्रमुख आर्थिक विशेषज्ञ और और नीति निर्माता जुटेंगे। साथ ही इसमें गैरकारी और निजी क्षेत्र के संगठनों के प्रतिनिधि वह मीडिया जगत के लोग भी हिस्सा लेंगे। आईएमएफ के मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में 16-17 अप्रैल को होने वाले इस सम्मेलन का शीर्षक है- ‘वृहत् आर्थिक नीति-2 पर पुनर्विचार : पहले कदम और प्रारंभिक सीख।’ सुब्बाराव 17 अप्रैल को पूंजी खाता प्रबंधन पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस सत्र में मुख्य रूप से पूंजी के प्रवाह पर नियंत्रण, आरक्षित कोष और नकदी के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रावधानों पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में जार्ज ऐकरलॉफ (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और आईएमएफ), ओलिवियर ब्लैंचार्ड (एमआईटी, आईएमएफ), डेविड रोमर (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय) और जोसफ स्टिग्लिज (कोलंबिया विश्वद्यिालय) भी शामिल होंगे। यह सम्मेलन वैश्विक आर्थिक नरमी और विकसित व विकासशील देशों की अलग-अलग नीतियों के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:22 AM
बलात्कार के चार आरोपियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में 13 साल की एक किशोरी से करीब एक साल तक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किये गए चार लोगों के खिलाफ आज गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के चाचा सहित चारों लोग उसका पिछले एक साल से यौन शोषण कर रहे थे। गौरतलब है कि लड़की अपने चाचा के साथ रह रही थी क्योंकि उसके माता पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे। लड़की का यौन शोषण करने में 17 साल का एक किशोर भी शामिल था जिसका उसके साथ प्रेम संबंध था। इस किशोर को बाल सुधार गृह में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:23 AM
खालसा कॉलेज ने आलूबुखारे की नई किस्म विकसित की

अमृतसर। कृषि वैज्ञानिकों के एक दल ने आलूबुखारे की एक नयी किस्म विकसित की है जिसमें एकसमान मिठास है और स्टोन वाले तत्व नदारद हैं। फल की इस नयी किस्म को खालसा कॉलेज अमृतसर (केसीए) के कृषि विभाग में विशेषज्ञों के एक दल के द्वारा विकसित किया गया है जिनका कहना है कि इसे घर के बगीचे में भी उगाया जा सकता है। विशेषज्ञों ने इस किस्म को विकसित किया है और जिसे ’मनाका’ (रेसिन की तरह मीठा होने के लिए यह नाम दिया गया है) के नाम से जाना जायेगा। इसे कॉलेज के फील्ड जेनेटिक बैंक में संरक्षित किया जायेगा। कॉलेज ने इससे पूर्व काफी गहन शोध और प्रयोगशाला में पिछले तीन साल से भी अधिक प्रयोगों के बाद ‘आलूबुखारा अमृतसरी’ को विकसित किया था। इस नयी किस्म में अधिक पोषक तत्व हैं और कम खटास है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:25 AM
मारुति ने नई एसएक्स4 पेश की

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने आज एसएक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा। इसकी कीमत दिल्ली में शोरूम पर 7.38-9.79 लाख रपये के दायरे में होगी। कंपनी के विपणन उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने एक बयान में कहा, मारुति सुजुकी एसएक्स4 में नए फीचर जोड़े गये हैं तथा इसके रूप (लुक) में भी बदलाव किया गया है। कार के पेट्रोल संस्करणों की कीमत 7.38 लाख रुपए से 8.84 लाख रुपए के बीच है जबकि डीजल संस्करणों की कीमत 8.27 लाख से 9.79 लाख रुपए के बीच है। एसएक्स4 को 2007 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इसका डीजल संस्करण 2011 में आया। उसके बाद से कंपनी 1.08 लाख से अधिक एसएक्स4 बेच चुकी है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:25 AM
यूरो क्षेत्र को नहीं छोड़ेगा साइप्रस : राष्ट्रपति

निकोसिया। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तासियादेस ने कहा कि है कि उनका देश यूरोपीय संघ के साझा मुद्रा वाले यूरो क्षेत्र से अलग नहीं होगा भले ही यूरोपीय संघ की अगुवाई में उसे रिण सहायता देने के लिए कड़ी शर्तें लगाई गई हैं। सरकारी संवाद समिति साइप्रस न्यूज एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति ने सरकारी अधिकारियों के एक सालाना सम्मेलन में कहा, हम यूरो क्षेत्र से अलग नहीं होंगे और मैं इस पर जोर देता हूं। उन्होंने कहा, मैं दोहराता हूं, हम जोखिमपूर्ण प्रयोग नहीं करेंगे जिनसे हमारे देश का भविष्य ही संकट में पड़ जाए। े साइप्रस ने यूरोप की एकल मुद्रा यूरो 2008 में अपनाई थी। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ 10 अरब यूरो (13 अरब डालर) के राहत पैकेज पर सोमवार को निकोस ने सहमति जताई थी। देश में कई दिनों की बंदी के बाद बैंक कल खुल गए पर उन्हें डूबने से बचाने के लिए जमा खातों से धन निकासी पर कड़े नियंत्रण लगा दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:28 AM
तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग सरकार से तत्काल त्यागपत्र मांगा

कोलकाता। संप्रग की पूर्व सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने आज यह कहते हुए मनमोहन सिंह सरकार से तत्काल त्यागपत्र देने की मांग की कि वह संसद में अल्पमत में है और उसे सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गयी है। वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल करके सत्ता में बने रह सकते हैं। वह पहले तब अल्पमत की सरकार बन गई थी जब पिछले साल तृणमूल कांग्रेस ने उससे समर्थन वापस लिया था और अब द्रमुक ने समर्थन वापस ले लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा के 19 सांसदों के साथ संप्रग सरकार से ‘खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), डीजल मूल्य को नियंत्रण मुक्त करने, सस्ते एलपीजी सिलेंडरों की संख्या घटाने और उर्वरकों की कीमत बढ़ाने जैसे विशिष्ट मुद्दों’ पर समर्थन वापस ले लिया है। मुकुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’ कांग्रेस के बाद संप्रग के दूसरे सबसे बड़े घटक तृणमूल कांग्रेस ने गत वर्ष सितम्बर में उससे समर्थन वापस ले लिया था। उसके पास लोकसभा में 19 सांसद हैं। वहीं द्रमुक ने गत 19 मार्च को श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। द्रमुक के लोकसभा में 18 सांसद हैं। सपा (22) और बसपा (21) के बाहर से समर्थन से सत्ताधारी संप्रग को अगले वर्ष के मध्य तक सत्ता में बने रहने का पूरा भरोसा है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:29 AM
संप्रग सरकार के इस्तीफे की तृणमूल कांग्रेस की मांग को कांग्रेस ने ठुकराया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज संप्रग सरकार के तत्काल इस्तीफे की तृणमूल कांग्रेस की मांग को दृढता से ठुकरा दिया और कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी । कांग्रेस में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने यहां कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस जो कह रही है उसमें कुछ नया नहीं है। छह महीना पहले जब उसने संप्रग से समर्थन वापस लिया तो वह चाहती थी कि सरकार जाए, लेकिन उनके समर्थन वापस लेने के बावजूद सरकार नहीं गिरी । सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी ।’ इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने कोलकता में कहा कि द्रमुक के समर्थन वापस ले लेने के बाद मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गयी है । वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रह सकते हैं। लेकिन पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने और अब द्रमुक के समर्थन वापस लेने पर यह अल्पमत सरकार बन गयी है। उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’ संप्रग में कांग्रेस के बाद तृणमूल कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी । लोकसभा में उसके 19 सांसद हैं । पार्टी ने पिछले साल सितम्बर में संप्रग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:30 AM
पंचायत चुनाव चाहती ही नहीं है पश्चिम बंगाल सरकार : कांग्रेस

कोलकाता। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार संवैधानिक संकट पैदा करके पंचायत चुनावों में अड़ंगे लगाने की कोशिश कर रही है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में पंचायत चुनाव कराने के मूड में नहीं नजर आ रही, इसलिए वह ऐसे तरीके अपना रही है । भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, ‘राज्य सरकार जानबूझकर संवैधानिक संकट पैदा करने की कोशिश कर रही है ताकि पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जा सकें। वह पंचायत चुनाव कराना ही नहीं चाहती है, इसलिए ऐसे तरीके इस्तेमाल कर रही है।’ इससे पहले, पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मांगी गयी केंद्रीय पुलिस बलों की 800 कंपनियों की तैनाती आगामी पंचायत चुनावों में किए जाने के तर्क पर सवाल उठाए । इस मुद्दे पर आज राज्यपाल एम के नारायणन से मिल चुके मुखर्जी ने कहा, ‘पंचायत चुनाव कभी भी किसी राज्य में केंद्रीय बलों की निगरानी में नहीं कराए गए हैं । इस बात की गारंटी नहीं है कि मांगे जाने पर भी केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां मुहैया करा ही दी जाए।’ यदि कोई राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है तो हम उससे सहमत नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय बलों की 800 कंपनियों की मांग को सही ठहराते हुए भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर आयोग से सहमत न होने के लिए मुखर्जी पर हमला बोला । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उत्सवों और कार्यक्रमों पर खर्च के लिए राज्य सरकार के पास पैसा है पर केंद्रीय बल बुलाने के लिए नहीं है । यह हास्यास्पद है।’ गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले 26 अप्रैल और 30 अप्रैल को पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की थी । बाद में कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया ताकि 30 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार जिलों को शामिल किया जा सके । पहले चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है जिसमें 11 जिलों में चुनाव होंगे ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:35 AM
नाबालिग का एमएमएस बनाकर किया बलात्कार

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में आज दो लड़कों के खिलाफ नाबालिग लड़की का अश्लील एमएमएस बनाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीलेश (19) एवं आकाश तिवारी (19) ने कल एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने यहां बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद अश्लील एमएमएस बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया तथा पुष्टि होने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:35 AM
पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए गोली चलाई, पांच पुलिसकर्मी घायल

रंगिया (असम)। निचले असम में कामरूप (ग्रामीण) जिले के सुआलकुची में आज शाम पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई। पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोग देश के अन्य हिस्सों से लाये जा रहे रेशम के धागों से असम के स्थानीय रेशम उद्योग के प्रभावित होने का जिक्र करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि संकट उस वक्त शुरू हुआ जब प्रदर्शकारी जबरन रेशम के कपड़े दुकानों से उठा लाये और उन्हें जलाने की कोशिश की जिससे लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने जब लोगों को कपड़े जलाये जाने से रोकने की कोशिश की तब भीड़ ने उस पर पथराव किया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमंत दास ने बताया कि हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने हवा में 15 गोलियां चलाई।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:46 AM
भारद्वाज के हत्यारों की हुई पहचान, हत्या में इस्तेमाल हुई कार बरामद

नई दिल्ली। स्थानीय बसपा नेता के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि जांच अधिकारियों ने शूटरों की पहचान कर ली है और अपराध में जिस कार के इस्तेमाल किए जाने का संदेह है उसे बरामद कर लिया गया है। साल 2009 के लोकसभा चुनावों में स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज सर्वाधिक धनी उम्मीदवार थे। मंगलवार की सुबह दक्षिण दिल्ली के राजोकरी इलाके में स्थित उनके फार्महाउस के भीतर तीन लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी। हत्यारे कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उस कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है जिसमें कथित तौर पर सवार होकर हत्यारे आए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार मालिक ने दावा किया कि उसने गिरोह को सोमवार को वाहन बेच दिया था और बुधवार को अंतिम भुगतान होना था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।’ जांच अधिकारियों ने अब तक घटना के सिलसिले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन इस बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया कि कथित हत्यारे उसकी हिरासत में हैं। अधिकारी ने कहा कि हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। माना जा रहा है कि हत्यारे पश्चिमोत्तर दिल्ली के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा, ‘शूटरों को पकड़ने के बाद ही हम हत्या के उद्देश्य पर बात कर सकते हैं। लेकिन एक बात निश्चित है कि इसका धन या संपत्ति से कुछ न कुछ लेना-देना है।’ पुलिस ने भारद्वाज की पत्नी रमेश कुमारी और बेटों से पूछताछ की है जो अलग-अलग रह रहे हैं। जांच अधिकारी किसी भीतरी व्यक्ति की भूमिका की जांच कर रहे हैं जिसने हत्यारों को भारद्वाज की गतिविधियों और फार्महाउस की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी होगी। घटना के समय 25 एकड़ में फैले फार्महाउस में तकरीबन 40 कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि घटना के समय भारद्वाज के साथ या फार्महाउस के भीतर उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी नहीं थे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 01:47 AM
चुनाव के लिए तैयार होने का समय आ गया है : भाजपा

देहरादून। भाजपा की उत्तराखंड इकाई के नवनियुक्त प्रमुख तीर्थ सिंह रावत ने आज कहा कि यही समय है कि पार्टी राज्य में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों और साल 2014 के आम चुनावों के लिए तैयार हो जाए। प्रदेश भाजपा की हाल में ही कमान संभालने वाले रावत ने पार्टी की प्रांतीय परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा करने के दौरान कहा, ‘अगर हम अप्रैल में होने वाले नगर निकाय चुनावों और आगामी लोकसभा चुनावों में अच्छा लाभ हासिल करना चाहते हैं तो हमें तुरंत चुनावी अंदाज में आना चाहिए।’ रावत प्रदेश विधानसभा में चौबट्टाखाल सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपने मतभेदों को खत्म करने और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) संजय कुमार ने बताया कि सिडकुल भूमि सौदा मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ जनता की अदालत में जाने के पार्टी के प्रस्ताव के अनुसार पार्टी ने आगामी छह अप्रैल से 15 अप्रैल तक राज्य के शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर अभियान चलाने का फैसला किया है। कुमार ने कहा कि पार्टी 26 मई को देहरादून में एक रैली करेगी जिसमें पार्टी के अग्रणी नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:01 AM
भाजपा को दिखा प्रधानमंत्री के बयान में राजनीतिक रंग, कांग्रेस ने नहीं दी तवज्जो

नई दिल्ली। तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने की संभावना से इंकार नहीं करने पर भाजपा ने आज मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि होली के बाद उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है। हालांकि कांग्रेस ने इस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सिंह पर कटाक्ष करते हुए यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अवसर मिलने पर प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी की संभावना से इंकार नहीं किया है। स्पष्ट रूप से डा. सिंह, जो एक अनिच्छुक राजनेता हैं, ने होली के कुछ दिन बाद ही अपना असली राजनीतिक रंग दिखा दिया है।’ प्रधानमंत्री ने कल अपने बयान में संकेत दिया कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद वह खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर करता नहीं दिखाई दे रहे। जब कल संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें 2014 के चुनाव के बाद फिर से प्रधानमंत्री पद की पेशकश करती हैं तो क्या वह एक और कार्यकाल स्वीकार करेंगे। इस पर सिंह ने कहा था, ‘ये सभी काल्पनिक सवाल हैं। हम पुल पर पहुंचने पर उसे पार करेंगे।’ केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसका मतलब यह निकाला जाए कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं। शुक्ला ने कहा, ‘उन्होंने केवल इतना कहा कि जब पुल आएगा तो हम फैसला करेंगे कि उसे कैसे पार किया जाए।’ उन्होंने कहा कि मीडिया सिंह के बयान को अलग तरह से पेश कर रहा है। उधर भाजपा प्रवक्ता प्रसाद ने कहा, ‘क्या डा. मनमोहन सिंह की टिप्पणी कांग्रेस के अंदर उनके दुश्मनों की ओर निशाना साधकर की गयी है या राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की दावेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।’ राहुल ने हाल ही में कहा था कि उनसे प्रधानमंत्री की दावेदारी के बारे में सवाल करना गलत प्रश्न होगा।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:01 AM
दिल्ली के छह पर्यटकों की जान बचाकर गाइड डूबा

देहरादून। ऋषिकेश के पास गंगा नदी की धारा में आज एक नौका पलट गई और उस पर सवार छह पर्यटकों को बचाने के बाद नौका विहार कराने वाला गाइड डूब गया। पुलिस ने बताया कि ये सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी राजीव दंडरियाल ने बताया कि यह दुर्घटना ऋषिकेश से 18 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के मुनी की रेती पुलिस थाना क्षेत्र के तहत शिवपुरी में दोपहर करीब डेढ बजे हुई। राम कुमार पाठक (40) नाम के गाइड ने नौका पर सवार सभी छह लोगों को बचा लिया, लेकिन वह खुद की जान नहीं बचा पाया क्योंकि उसके शरीर में ज्यादा पानी भर गया, जिससे उसका दम घुट गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाठक किसी तरह नदी तट तक पहुंचने में कामयाब रहा, जिसके बाद उसे ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पाठक ने मरीन ड्राइव से राफ्टर्स के इस दल के साथ आज सुबह अपने अभियान की शुरूआत की थी। गौरतलब है कि नौका विहार कराने वाला वह इलाके का मशहूर गाइड था और इस पेशे में पिछले 20 साल से था। करीब पखवाड़े भर पहले व्यासी के पास गंगा में इसी तरह के एक अन्य हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:02 AM
पीसीआई बैठक में हाथापाई

नई दिल्ली। भारतीय परालंपिक समिति (पीसीआई) की आज यहां हुई आम सालाना बैठक में विरोधी गुटों के बीच हाथापाई हो गयी। पीसीआई अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने सदस्यों को सूचित किया कि बेंगलूर की अदालत ने संस्था पर किसी भी तरह की बैठक करने से रोक लगा दी है जिसके बाद आम सालाना बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गयी। हरियाणा परालंपिक समिति के सचिव गिरीराज सिंह और बिहार इकाई के शिवाजी कुमार ने संस्था के बैठक पर रोक लगाने के फैसले का विरोध किया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। बैठक में मौजूद एक पीसीआई अधिकारी ने प्रेट्र से कहा कि गिरीराज कथित रूप से बाउंसर लेकर आया था जिसने उत्तर प्रदेश परालंपिक समिति के प्रमुख जेपी सिंह के साथ हाथापाई की। उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव नितिन आर्य ने कहा, ‘उनकी (जेपी सिंह) गिरीराज द्वारा लाये गये बाउंसरों ने पिटाई की। शुक्र है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है।’ अहमद को पीसीआई महासचिव रतन सिंह के वकीलों से गैरकानूनी बैठकों और गैर कानूनी तरीके से कुछ मामलों का निपटारा करने के प्रयास के खिलाफ अदालत के आदेश के साथ बीती रात नोटिस मिला था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:09 AM
स्वच्छ ऊर्जा पर चौथा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन अगले माह भारत में

नई दिल्ली। स्वच्छ ऊर्जा पर चौथा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (सीईएम) 16 से 18 अप्रैल तक नई दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 17 अप्रैल इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। एक सरकारी बयान में कहा गया है यह बैठक 16-18 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में होगी। इसमें 23 देशों के ऊर्जा मंत्री भाग लेंगे जिनमें अमेरिकी ऊर्जा मंत्री स्टीवन चू भी शामिल हैं। ये मंत्री स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:10 AM
मुलायम ने किया बेनी पर हमला

लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर फिर हमला करते हुए आज कहा कि जो व्यक्ति विधानसभा चुनाव में अपने बेटे की जमानत नहीं बचा पाया, वह राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने की बातें कर रहा है। बेनी कभी मुलायम के करीबी सहयोगी रहे हैं। यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘राहुल गांधी के बारे में जो कुछ तय करना है, वह कांग्रेस ही करेगी। वैसे, जो अपने बेटे की जमानत नहीं बचा पाये, वहीं उन्हें प्रधानमंत्री बना रहे हैं।’ गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में अपने गृह जनपद बाराबंकी की दरियाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि वर्मा ने मुसलमानों की आवाज उठाने के कारण उन पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था, जबकि सचाई यह है कि वर्मा खुद हमेशा मुसलमानों के विरोधी रहे हैं। ‘इस केन्द्रीय मंत्री के बयान को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बुरा माना था। यह सोनिया का बड़प्पन था।’ यादव ने दावा किया कि उन्होंने केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को उसके मुश्किल वक्त में बचाया है। इसके बावजूद कांग्रेस ने उनके पीछे सीबीआई को लगा दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार पर फिर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत सरकार घोटालों की सरकार है। किसान कर्जमाफी घोटाला, कोयला ब्लाक आबंटन घोटाला, टूजी घोटाला और हेलीकाप्टर खरीद घोटाला संप्रग सरकार की ही देन हैं। यादव ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेता लालकृष्ण आडवाणी का न तो कभी समर्थन किया है और न ही कभी करूंगा। जनता को मेरे बयान पर भरोसा है। सपा प्रमुख ने पिछले दिनों आडवाणी की तारीफ की थी, जिसके बाद सपा और भाजपा के बीच नजदीकी बढने की अटकलें लगने लगी थीं। यादव ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद को टूटने से बचाने के लिये सपा सरकार को कड़े कदम उठाने पड़े थे, लेकिन उससे देश की एकता की रक्षा हुई थी। मैं किसी से डरता नहीं हूं। इसलिये खुलकर बोल रहा हूं।’ सपा प्रमुख ने मीडिया का रुख उनके तथा उनकी पार्टी के पक्ष में नहीं है, इसलिए उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में कानून-व्यवस्था ठीक है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पूर्व समकक्षों के मुकाबले बेहतर काम कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:11 AM
जम्मू कश्मीर सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी भाजपा

जम्मू। भाजपा ने जम्मू कश्मीर सरकार पर सभी मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए आज गठबंधन सरकार की ‘जन विरोधी और अलगाववादी समर्थक’ नीतियों का खुलासा करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की। भाजपा ने मंडल स्तर पर ‘ग्राम चलो-घर चलो’ अभियान चलाने की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जन विरोधी और अलगाववादी समर्थक सरकार को बेनकाब करने के लिए भाजपा राज्य में ग्राम चलो घर चलो अभियान शुरू करेगी।’ भाजपा नेता ने यह अभियान शुरू करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘यह सरकार 1953 के पहले की स्थिति के बारे में बात कर और इस राज्य का भारत में विलय किये जाने पर सवाल खड़े कर लोगों को सिर्फ गुमराह कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘जनता का इस सरकार पर से भरोसा उठ गया है और भाजपा मंडल स्तरीय कार्यक्रमों के जरिए इस गठबंधन को बेनकाब करने के लिए जनता दरबार लगाने जा रही है।’ गौरतलब है कि उमर ने इस हफ्ते के शुरूआत के विधानसभा में कहा था कि जम्मू कश्मीर के भारत का अखंड हिस्सा होने का जो लोग बार-बार दावा करते हैं वे यह भूल जाते हैं कि भारत में इसका विलय सिर्फ तीन विषयों के लिए हुआ था, जो संचार, मुद्रा, रक्षा और विदेश मामले हैं जबकि शेष शक्तियां राज्य में निहित थी जिन्हें धीरे धीरे खत्म कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:16 AM
चमेल सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करे सरकार : भाजपा

जम्मू। भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज आरोप लगाया कि पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी चमेल सिंह की मौत के मुद्दे से केंद्र सही तरीके से नहीं निपटा। पार्टी ने मांग की कि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। भाजपा विधायक दल के नेता अशोक खजुरिया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र को चमेल सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। केंद्र को यातना और हिरासत में हत्या की जांच तथा दोषियों को दंडित करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों पर दबाव डालने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहिए।’ खजुरिया चमेल सिंह की मृत्यु के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। उनपर पाकिस्तानी जेल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर हमला किया था। उन्होंने कहा, ‘चमेल सिंह की मौत के मुद्दे से भारत सरकार सही तरीके से नहीं निपटी है। पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई है।’ सिंह को 15 जनवरी को सरकारी जिन्ना अस्पताल के चिकित्सकों ने गत 15 जनवरी को मृत घोषित कर दिया था। उसका शव 13 मार्च को पाकिस्तान से यहां लाया गया था और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया था। खजुरिया ने कहा, ‘इससे पहले उन्होंने हमारे दो सैनिको का सिर कलम कर दिया। भारत और भारतीयों से निपटते वक्त इस तरह की क्रूरता और अमानवीयता वाकई बेहद दुखद है।’ पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कल कहा कि सिंह की मौत की जांच का आदेश दे दिया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी जुगल किशोर शर्मा के निलंबन के विरोध में विधानसभा का बहिष्कार जारी रखेगी। शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने सदन की कार्यवाही के दौरान नेशनल कान्फ्रेंस मंत्री सकीना इट्टू से दुर्व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:17 AM
निजी स्कूल ने सिख लड़की को दाखिला देने से किया इंकार

जालंधर। जालंधर स्थित एक निजी स्कूल ने पटका और चोला पहनने वाली एक अमृतधारी सिख लड़की को दाखिला देने से मना कर दिया। सिख समुदाय के लोगों के हंगामे के बाद स्कूल की प्राध्यापक ने इस मामले में माफी मांगते हए बच्ची को दाखिला देने पर सहमति जताई, लेकिन उसके पिता ने सुरक्षा कारणों से इससे इंकार कर दिया। । जालंधर के अर्बन स्टेट स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में आज उस समय चौंकाने वाला मामला सामने आया जब स्कूल की एक अध्यापिका ने कहा कि यहां ‘चोला’ (सिखों का परंपरागत धार्मिक लिबास) और पटका पहन कर आने की अनुमति नहीं है। हाल ही में अमेरिका से परिवार सहित भारत आए लड़की के पिता हरप्रीत सिंह ने बताया, ‘मैं अपनी बेटी अमनदीप कौर का नौवीं कक्षा में नामांकन कराने कैंब्रिज स्कूल गया था। हमलोग चूंकि अमृतधारी हैं, इसलिए मेरी बेटी भी सिर पर ‘पटका’ बांधती है, लेकिन एक शिक्षिका ने आकर कहा कि यहां इसकी अनुमति नहीं है और यहां इस तरह आने वालों को दाखिला नहीं दिया जाता।’ हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बारे में सिख समुदाय तथा एसजीपीसी को सूचित करने पर वह लोग स्कूल में पहुंच गए तो प्राध्यापक ने इसके लिए माफी मांगी और लड़की का दाखिला कराने को कहा। हरप्रीत ने कहा, ‘अब हम इस स्कूल में अपनी बच्ची का दाखिला नहीं करायेंगे। मेरे मन में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है। बच्ची के लिबास के कारण आगे भी कोई समस्या खड़ी हो सकती है।’ उन्होंने बताया, ‘कैंब्रिज स्कूल की प्राध्यापिका ने हमें बुलाया है लेकिन हम किसी और स्कूल में दाखिला करायेंगे। वैसे भी हम दो साल बाद अमेरिका वापस लौट जाने वाले हैं। आज शाम एसजीपीसी के सदस्य कुलवंत सिंह मन्नन के साथ विचार करने के बाद ही हम इस बारे में कोई शिकायत करेंगे।’ दूसरी ओर स्कूल की प्राध्यापिका दीपा डोगरा ने कहा, ‘किसी गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है। हमारे स्कूल में पहले भी ऐसे बच्चे पढ रहे हैं । अपने मुल्क में ऐसा कैसे हो सकता है। जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। अमनदीप बिना किसी डर के यहां पढ सकती है।’ दीपा ने कहा, ‘हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं बल्कि शिक्षा देने का है। मैं खुद पता कर रही हूं। लड़की ने जब शिक्षिका से पूछा था कि यहां चोला और पटका पहनने की अनुमति है या नहीं तो शिक्षिका ने कहा था कि वह इस बारे में पूछ कर बतायेगी। इसके बाद वे लोग चले गए। हमारे यहां ऐसा भेदभाव कतई नहीं है।’ इस बारे में जालंधर की जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा, ‘इस बारे में मेरे पास कोई शिकायत आएगी, तो मैं मुनासिब कदम उठाउंगी।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:20 AM
कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी और मारपीट मामले में पांच युवक गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़खानी करने के बाद उसके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को पीटने के मामले में शामिल 11 में से पांच युवकों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। अमृतसर के पुलिस उपायुक्त कौस्तब शर्मा ने बताया, ‘गिरफ्तार किये गये पांच व्यक्ति आटोरिक्शा चालक हैं और अन्य फरार अभियुक्त भी इसी पेशे से जुड़े हैं।’ गौरतलब है कि पिछले साल 11 युवकों ने कथित तौर पर ट्यूशन से लौट रही 21 वर्षीय लड़की से छेड़खानी के बाद बटाला रोड इलाके स्थित उसके घर तक उसका पीछा किया। लड़की के पिता की ओर से विरोध किये जाने के बाद ये लोग जबरन उनके घर में घुस गये और उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा। वहां से जाने से पहले इन लोगों ने मामले की शिकायत करने की सूरत में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लड़की के घर में 11 अभियुक्त घुसे थे और इनमें से पांच की पहचान, गिरफ्तारी एवं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उधर लड़की के परिवार का कहना है कि इस हमले में लड़की का दायां पैर टूट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:23 AM
एमएफ फारूकी हो सकते हैं नए दूरसंचार सचिव

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमएफ फारूकी अगले दूरसंचार सचिव हो सकते हैं। वह इस समय भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव हैं। वर्तमान दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर कल ही सेवानिवृत हुए हैं और माना जा रहा है कि उनकी जगह फारूकी को बिठाने की तैयारी है। समझा जाता है कि नियुक्ति पर मंत्रिमंडल की समिति (एसीसी) ने फारूकी को दूरसंचार सचिव बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसकी घोषणा शीघ्र की जा सकती है। फारूकी तमिलनाडु कैडर के 1978 बैच के आईएएस हैं। उनका सेवा काल 15 महीने बचा है। वह जून, 2014 में वह सेवानिवृत्ति होने वाले हैं। फारूकी ऐसे समय दूरसंचार विभाग में आएंगे, जबकि जबकि यह क्षेत्र में नियामकीय अनिश्चितता की वजह से निवेशक आशंकित हैं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:24 AM
आपदाओं में कमी करने वाले उच्च क्षमता के उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजेगा चीन

बीजिंग। चीन सरकार ने आज कहा कि पृथ्वी पर होने वाली हर तरह की हलचल पर नजर रखने के लिए ‘हाई रेजोल्यूशन’ प्रणाली वाले उसके प्रथम उपग्रह को अप्रैल में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जिससे आपदाओं को कम करने और संसाधनों का संरक्षण करने में मदद मिलेगी। ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आॅफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस’ ने बताया कि इस उपग्रह का और इसे ले जाने वाले रॉकेट ‘लॉंग मार्च 2डी’ का परीक्षण पूरा कर लिया गया है। यह उपग्रह अब अपने प्रक्षेपण के लिए तैयार है। दरअसल, चीन 2015 से पहले पांच-छह उपग्रह प्रक्षेपित करना चाहता है ताकि एक बेहतर प्रेक्षण प्रणाली तैयार हो सके। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस प्रणाली से आपदाओं में कमी लाने, संसाधनों एवं पर्यावरण का संरक्षण करने, राष्ट्रीय सुरक्षा और भोगौलिक एवं समुद्री तथा शहरी परिवहन प्रबंधन में सहयोग मिलेगा। शिन्हुआ के मुताबिक इससे सटीक आंकड़े भी प्राप्त होंगे और उपग्रह से जुड़ी प्रौद्योगिकी के विकास को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:24 AM
देशभर में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

नई दिल्ली। केरल, नगालैंड, ओडिशा और मिजोरम सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ईसाई धर्म के लोग आज गुड फ्राइडे के मौके पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए, प्रायश्चित के गीत गाये और व्रत रखा । आज ही के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढाया गया था। विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या मेंं लोगों ने लकड़ी के सलीब को लेकर जुलूस निकाला । सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में आज के दिन अवकाश था । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न गिरजाघरों में लोग जमा हुये । केरल में ईसाई समुदाय के लोगों ने सुख साधन की वस्तुओं से परे आज से दो हजार साल पहले ईसा मसीह की तकलीफों और उन्हें सूली पर चढाए जाने की घटना को याद करते हुए बिताया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गिरिजाघरों में जुटे, जहां इस दिन के लिए विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर राज्य में वे आफ क्रॉस’ नामक आध्यात्मिक यात्रा निकली गई। इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने लकड़ी का क्रॉस लेकर ईसा मसीह के अंतिम क्षणों को याद किया। लकड़ी के क्रॉस और जप की माला को थामे सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कोच्चि स्थित मालायत्तूर की पहाड़ियों पर चढकर प्रसिद्ध सेंट थॉमस गिरिजाघर गए। ऐसा माना जाता है कि संत थॉमस ने 52 ईस्वी में इस गिरिजाघर की यात्रा की थी। राज्य की राजधानी में गुड फ्राइडे’ की सेवाएं सेंट जॉर्ज आॅर्थोडॉक्स सीरियन कैथेड्रल, मटीर मेमोरियल चर्च और सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन चर्च समेत सभी बड़े गिरिजाघरों में आयोजित की गई। नगालैंड की राजधानी कोहिमा के कैथोलिकों ने मुख्य सड़कों पर मौन मार्च किया। गुड फ्राइडे के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश था। ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर की भी तैयारी कर रहे हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले कंधमाल समेत पूरे ओडिशा में ईसाई लोगों ने ईसा मसीह को सलीब पर चढाये जाने की याद में शोक व्यक्त किया । इस अवसर पर लोगों ने प्रार्थनाओं में हिस्सा लिया, समूह गान गाये और व्रत रखा । कुछ गिरजाघरों में बीती रात मध्यरात्रि की विशेष प्रार्थना आयोजित की गई । गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कंधमाल की संवेदनशीलता को देखते हुये वहां तथा राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे । ईसाई बहुल मिजोरम में आज गुड फ्राइडे पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया । कैथलिक चर्च के सदस्यों ने यहां एजल और अन्य स्थानों पर सलीब का जुलूस’ निकाला और सलीब पर ईसा मसीह के कष्ट को याद करने के लिये समूह में इकट्ठा हुये । पूरे राज्य में चर्च की घंटियां बजी और लोग पूर्जा अर्चना के लिये चर्च गये तथा पादरियों ने ईसा मसीह को सलीब पर चढाये जाने का प्रसंग सुनाया और उपदेश दिया।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:25 AM
टाइप-2 डायबिटीज के इलाज वाली मेटाबोलिक सर्जरी पर अनुसंधान अकादमी की स्थापना

हैदराबाद। एशिया में मधुमेह की सर्जरी को लेकर जागरुकता लाने और स्वास्थ्य संबंधी नीतियों के लिए एजेंडे का मसौदा तैयार करने के मकसद से यहां मेटाबोलिक सर्जरी पर एक वैश्विक अनुसंधान अकादमी की स्थापना जल्दी की जाएगी। मधुमेह रोग विशेषज्ञ और लेपरोस्कोपिक सर्जन सुरेंद्र उगाले ने कहा कि भारत में फिलहाल 6.2 करोड़ लोग मधुमेह के रोगी हैं और यह संख्या 2025 तक बढकर 8 करोड़ तक पहुंच सकती है और इनमें अधिकतर रोगी टाइप-2 की डायबिटीज से ग्रस्त होंगे। दुनियाभर में 250 रोगियों की छोटी आंत से संबंधित ‘इलियल इंटरपोजिशन सर्जरी’ कर चुके उगाले ने कहा कि टाइप-2 की डायबिटीज के उपचार में यह प्रक्रिया कारगर साबित हो रही है। इस तरह की सर्जरी में पेट और छोटी आंत के अंतिम हिस्से (टमिर्नल इलियम) के बीच के एक हिस्से को फिर से सही जगह पर व्यवस्थित किया जाता है। उगाले के अनुसार इस सर्जरी के नतीजतन एक जैवरासायनिक प्रक्रिया होती है जो बिना पचे भोजन की मौजूदगी में इंसुलिन का स्राव कराने में मददगार होती है और टाइप-2 के मधुमेह को नियंत्रित करती है। मधुमेह रोगियों को सर्जरी के माध्यम से स्वस्थ करने के प्रति जागरुकता लाने के लिए मेटाबोलिक सर्जरी पर एक विश्वस्तरीय अनुसंधान संस्थान शुरू करने की घाोषणा करते हुए उगाले ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें मधुमेह को रोकने के लिए और अधिक जागरुकता लाने की जरूरत है।’ उन्होंने दावा किया कि इस तरह की सर्जरी से उनके सामने आये 250 रोगियों में से 95 प्रतिशत में टाइप-2 के मधुमेह को निष्प्रभावी करने में मदद मिली है। उगाले के मुताबिक सर्जरी की लागत करीब 4 लाख रुपये आती है। उन्होंने कहा, ‘हम सरकारी डॉक्टरों को भी प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हैं जो जनता को निशुल्क सेवा प्रदान कर सकते हैं।’ शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी के चलते शर्करा और स्टार्च को अवशोषित नहीं कर पाने की मेटाबोलिक समस्या ही टाइप-2 के मधुमेह का कारण होती है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:25 AM
अपनी मर्जी से भारत लौटे मरीन्स : इटली के रक्षा मंत्री

रोम। ‘जहाज या मरीन्स’ को बीच मंझधार में नहीं छोड़ने का संकल्प दोहराते हुए इटली के रक्षा मंत्री गियामपाओलो दी पाओला ने विदेश मंत्री जूलियो टैरजी की भांति पद से इस्तीफा देने से इंकार किया और रूंधे गले से कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए भारत भेजे गए दोनों इतालवी मरीन्स अपनी इच्छा से वापस गए हैं । दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीन्स मस्सीमिलानो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने, को मुकदमे का सामना करने के लिए 22 मार्च को भारत भेजा गया । चुनाव में मतदान के लिए वापस आए मरीन्स को रोम ने भारत वापस भेजने से इंकार कर दिया था, लेकिन कूटनीतिक नोंकझोंक के बाद इटली ने उन्हें वापस भेज दिया । भारत ने रोम द्वारा मरीन्स को वापस नहीं भेजने का निर्णय लेने पर उनके राजदूत के देश छोड़ने पर रोक लगा दी । इसी क्रम में आगे इटली के विदेश मंत्री जूलियो टैरजी ने यह कहते हुए इस्ताफा दे दिया कि मरीन को वापस नहीं भेजने की उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया । रक्षा मंत्री ने इस्तीफा देने के लिए विदेश मंत्री टैरजी की आलोचना करते हुए कहा कि वह ‘जहाज या मरीन्स’ को मंझधार में नहीं छोड़ेंगे । इटली की संवाद समिति एएनएसए की खबर के अनुसार, रक्षा मंत्री इतालवी वायुसेना की 90वीं जयंती पर नेपल्स में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे । समारोह के दौरान बोलते हुए उनका गला रूंध गया और आंखों में आंसू आ गए । उन्होंने मीडिया में आयी इन खबरों को खारिज किया कि मरीन्स मुकदमे का सामना करने के लिए भारत वापस नहीं जाना चाहते थे । संवाद समिति ने रक्षा मंत्री के हवाले से कहा कि हत्या के आरोपों का सामना करने के लिए भारत भेजे गए दोनों मरीन्स अपनी इच्छा से वापस गए हैं । उन्होंने कहा, ‘यह सच नहीं है कि मस्सीमिलानो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने को इस निर्णय के लिए राजी होने में पांच घंटे लगे । वह सिर्फ आदेश का पालन नहीं कर रहे थे, बल्कि अपना कर्तव्य और दायित्व भी निभा रहे थे । उन्होंने अपने शब्दों का सम्मान किया ।’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘उन्होंने अपने दर्द के बावजूद अपनी वर्दी का सम्मान किया, उन्होंने अपनी और अपने परिवार की भावनाओं को भी पीछे छोड़ दिया ।’ नई दिल्ली की ओर से यह आश्वासन मिलने के बाद कि भारतीय अदालत दोनों मरीन्स को मछुआरों की हत्या के मामले में मौत की सजा नहीं देगी, मोंटी सरकार ने उन्हें वापस भारत भेजा ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:26 AM
पीड़ित के रिश्तेदार की उपस्थिति से मृत्युपूर्व बयान अमान्य नहीं : न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दहेज हत्या के एक मामले में पति और सास की उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुये कहा है कि पीड़ित द्वारा मृत्यु से पूर्व बयान देते वक्त उसके रिश्तेदार की मौजूदगी से ऐसा बयान अमान्य नहीं होता। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति एम.वाइ. इकबाल की खंडपीठ ने कहा कि पीड़ित द्वारा बयान दिये जाते वक्त उसके कुछ नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी से इसकी विषय वस्तु पर कोई असर पर नहीं पड़ता है और अभियुक्तों के खिलाफ इसे आधार बनाया जा सकता है। न्यायाधीशों ने हरियाणा के गोहाना में दहेज की खातिर पत्नी को जलाकर मारने के जुर्म में पति राकेश और सास की उम्र कैद की सजा बरकरार रखते हुये पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी। इससे पहले, उच्च न्यायालय ने दोनों मुजरिमों की अपील 15 मई, 2006 को खारिज करते हुये सोनीपत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के सितंबर, 2001 के निर्णय की पुष्टि की थी। सामान्यतया किसी पीड़ित का मृत्यु से पूर्व बयान मजिस्ट्रेट ही दर्ज करता है और इस दौरान रिश्तेदारों को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होती क्योंकि वे बयान देने वाली पीड़ित को प्रभावित कर सकते हैं। न्यायाधीशों ने दहेज की खातिर पत्नी को जलाकर मारने के जुर्म में पति और उसकी मां की उम्र कैद की सजा बरकरार रखी। न्यायालय ने पीड़ित द्वारा मृत्यु से पूर्व दिये गये उसके बयान पर भरोसा किया जिसमें कहा गया था कि उसके पति और सास ने उसे जलाया है। न्यायालय ने अभियुक्तों की इस दलील को ठुकरा दिया कि पीड़ित के मृत्यु पूर्व बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि मजिस्ट्रेट ने उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में बयान दर्ज किया था। न्यायाधीशों ने कहा, ‘ये दावा कि मृत्यु पूर्व दिये गये बयान में नामों के बारे में गलत विवरण और बयान दर्ज करते समय कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी ऐसी महत्वपूर्ण विसंगति नहीं है जिससे अभियोजन का मुकदमा प्रभावित हो।’ न्यायालय ने कहा, ‘उसके बयान से यह स्पष्ट है कि मृतक का बयान दर्ज करने से पूर्व उसने पुलिस अधिकारियों और रिश्तेदारों को वार्ड से बाहर जाने का निर्देश दिया था ताकि उसके समक्ष मरीज का बयान बगैर किसी दबाव के दर्ज किया जा सके।’ इस मामले में मृत महिला कैलाश का आठ साल पहले राकेश से विवाह हुआ था। उनके चार बच्चे भी थे। महिला को जलाकर मारने की घटना से 15 दिन पहले ही कैलाश अपने पति और सास के साथ अपनी बहन की शादी में शामिल हुयी थी। साली की शादी देखने के बाद ही राकेश और उसकी मां ने पर्याप्त दहेज नहीं लाने के कारण कैलाश को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इस प्रताड़ना की परिणति 14 मई, 1998 को उस समय हुयी जब पति ने अपनी पत्नी की बुरी तरह पिटाई की और फिर मां की मदद से उसे जला दिया। बुरी तरह जली हुयी कैलाश को उसके ससुर ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार जून को उसकी मृत्यु हो गयी थी। लेकिन इससे पहले 16 मई को मजिस्ट्रेट ने कैलाश का बयान दर्ज कर लिया था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:26 AM
लड़की अपने बयान से पलटी, बलात्कार का आरोपी बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक लड़की के अपने पूर्व के बयान से मुकरने के कारण बलात्कार के आरोपी को बरी कर दिया है। लड़की ने अपने पड़ोसी जावेद पर आरोप लगाया था कि उसने उसका अपहरण किया और करीब छह महीने तक उससे बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई। लड़की ने अपने पूर्व के बयान से मुकरते हुए कहा कि वह आरोपी से प्यार करती थी जिसके बाद अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। अदालत ने साथ ही कहा कि अभियोजन के अनुसार लड़की को उस गर्भ को गिराने के लिए बाध्य किया गया जो कि आरोपी द्वारा बलात्कार के चलते ठहरा था लेकिन भ्रूण का डीएनए आरोपी से मेल नहीं खाता। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मध्य दिल्ली निवासी 22 वर्षीय जावेद को बरी करते हुए कहा, ‘पीड़िता (लड़की) ने सभी आरोपों से इनकार किया है जो कि जांच के दौरान आरोपी पर लगाये गए थे और कहा है कि वह उससे प्यार करती थी और अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। लड़की ने यह भी कहा कि उसके और आरोपी के बीच शारीरिक संबंध उसकी मर्जी से बने।’ न्यायाधीश बावेजा ने कहा, ‘यहां पर यह कहना भी प्रासंगिक होगा कि एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के रक्त के नमूने का डीएनए उस भ्रूण से मेल नहीं खाता जो पीड़िता के गर्भपात के दौरान सुरक्षित रखा गया था।’ अभियोजन का कहना है कि दो अक्तूबर 2011 को लड़की लापता हो गई और उसके पिता ने एक शिकायत दर्ज करायी जिसमें उन्होेंने जावेद पर संदेह जताया। लड़की के परिवार वालों तीन मार्च 2012 को सूचना मिली कि उसे पास के एक बाजार में देखा गया है। भाई को वहां लड़की मिल गई जबकि जावेद फरार हो गया। लड़की ने जांच के दौरान कहा कि जावेद ने उसका अपहरण किया और उसे अपने घर में महीनों तक रखा। लड़की ने कहा कि जावेद ने वहां पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये और विरोध करने पर उसकी पिटायी की। अदालत को बताया गया कि जांच के दौरान एक मजिस्ट्रेट ने लड़की का बयान दर्ज किया था और 17 मार्च 2012 को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका गर्भपात किया गया। हालांकि जिरह के दौरान लड़की ने कहा कि उसके अभिभावकों को आरोपी के साथ उसके विवाह पर आपत्ति थी। उसने घर छोड़ दिया तथा जावेद के साथ चली गई और वह अब उसके साथ ही रहना चाहती है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:26 AM
कैंसर के मरीजों के इलाज में समग्र उपाय की कमी : कलाम

हैदराबाद। पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आज इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि भारत में कैंसर के मरीजों के इलाज में ‘समग्र उपाय’ की कमी है । उन्होंने जोर देकर कहा कि मनोविज्ञान तरीकों को कैंसर के इलाज का एक अभिन्न हिस्सा बनाया जाना चाहिए । चार दिवसीय ‘वैश्विक कैंसर रोग विज्ञान शिखर सम्मेलन-2013’ का उद्घाटन करते हुए कलाम ने कहा कि भारत में कैंसर के इलाज के दौरान मनोवैज्ञानिक कारकों पर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया । कलाम ने कहा, ‘कैंसर के इलाज में मनोवैज्ञानिक कारक भी हैं । बदकिस्मती से कैंसर मरीजों के इलाज के लिए समग्र उपाय नहीं किए जाते और भारत में तो कैंसर के इलाज के दौरान मनोवैज्ञानिक कारकों पर कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता । इसका कारण भारत में कैंसर का इलाज करने वाले अस्पतालों में (कैंसर रोग विशेषज्ञों के साथ) बहुत कम मनोवैज्ञानिकों का होना है ।’ बेंगलूर के सेंटर फॉर साइको-आँकोलोजी एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से किए गए रक्षा अनुसंधान एवं विकास केंद्र (डीआरडीओ) प्रायोजित एक अध्ययन का हवाला देते हुए कलाम ने कहा कि 40 फीसदी कैंसर मरीजों को मध्यम से लेकर गंभीर स्तर तक की मनोवैज्ञानिक तकलीफ होती है जिसके लिए पेशेवर साइको-आँकोलॉजिकल इलाज की जरूरत होती है ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:27 AM
शिक्षा मंत्री जेईई, एआईईईई परीक्षाएं लेने के लिए एकल निकाय के गठन पर चर्चा करेंगे

नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के अगले सप्ताह जेईई, एआईईईई, नेट, कैट, सीमैट, गेट आदि परीक्षाएं आयोजित करने के लिए एक केंद्रीकृत परीक्षा निकाय के गठन की व्यवहार्यता पर विचार करने की संभावना है। इसके तहत उम्मीदवार को साल में एक से अधिक बार परीक्षा में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ‘परीक्षा के लिए राष्ट्रीय एजेंसी’ समर्पित पेशेवरों के एक समूह के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं लेगी। इसके जरिए जांच परीक्षा की कवायद से शिक्षकों को मुक्त किया जाएगा। यह प्रश्न पत्र तैयार करने और परीक्षा आयोजित करने के बारे में अध्ययन करेगी। अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो सरकारी और निजी क्षेत्र के इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों के लिए दाखिले और भर्ती के लिए निकाय के तहत परीक्षाएं आयोजित करना और उसका मूल्यांकन करना पूर्व शर्त हो जाएगी। जहां सीबीएसई ने निकाय के उद्देश्य, ढांचा और कार्य के संबंध में मॉडल तैयार किया है वहीं सरकार की अगले साल तक यूजीसी-नेट की परीक्षा आयोजित कर लघु पैमाने पर इसकी शुरूआत करने की मंशा है। इस प्रस्ताव पर केंद्रीय शिक्षा परामर्श बोर्ड (केब) की बैठक में विचार किया जाएगा। आगामी दो अप्रैल को होने वाली इस बैठक में राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद और अन्य हिस्सा लेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने हालांकि साफ कर दिया है कि निकाय में शामिल होना बाध्यकारी नहीं होगा और जिनकी इच्छा होगी वे इस निकाय में शामिल हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:27 AM
प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों पर डॉक्टरों ने की ‘पिनहोल’ सर्जरी

गुड़गांव। स्थानीय मेदांता कैंसर संस्थान के डॉक्टरों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों की ‘पिनहोल’ सर्जरी का प्रयोग किया । प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरण के मरीजों के इलाज के लिए भारत में पहली दफा स्थायी ‘सीड इम्प्लान्ट सर्जरी’ यानी ‘पिनहोल’ सर्जरी इस्तेमाल में लायी गयी है । अस्पताल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘पिनहोल’ सर्जरी में रेडियोसक्रिय आयोडीन-125 के बीज स्थायी तौर पर डाल दिए जाते हैं । इनकी तीव्रता कम होती है और मरीजों के परिजन को इससे कोई खतरा नहीं होता । ये बीज 10 महीने के बाद जैविक तौर पर निष्क्रिय हो जाते हैं । मेदांता कैंसर संस्थान के डिवीजन आफ रेडिएशन आँकोलोजी के अध्यक्ष डॉ. तेजेन्द्र कटारिया ने बताया, ‘इस ‘पिनहोल’ प्रक्रिया को ‘लो डोज रेट ब्रैकिथेरेपी’ या ‘पर्मानेंट ब्रैकिथेरेपी’ कहते हैं । इसमें ऐसे इम्प्लान्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिनका आकार चावल के दाने के बराबर होता है और पतली खोखली सुई की मदद से सीधे ट्यूमर में डाल दिया जाता है।’ कटारिया ने कहा कि विकिरण के एकदम खत्म हो जाने के बाद ये इम्प्लान्ट वहीं छोड़ दिए जाते हैं और आकार में बहुत छोटा होने के कारण मरीज को इससे असहजता महसूस नहीं होती और यदि होती भी है बहुत कम । उन्होंने कहा कि प्रोस्टेट कैंसर के इलाज की दिशा में भारत में यह कदम पहले कभी नहीं उठाया गया । इस प्रयास में मेदांता कैंसर संस्थान ने बाजी मारी है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:28 AM
लंगूर को मारने को लेकर तनाव

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के हथिगवां क्षेत्र में आज एक समुदाय के युवक द्वारा लंगूर को गोली से मार डालने से तनाव व्याप्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि हथिगवां क्षेत्र के बछरौली गांव में पिछले करीब एक हफ्ते के दौरान कई लोगों को घायल करके आतंक का सबब बने लंगूर पर एक समुदाय के 18 वर्षीय युवक ने चिड़िया मारने वाली एयरगन से दो-तीन गोलियां चला दी, जिससे लंगूर की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि लंगूर को भगवान हनुमान का रूप बताते हुए उसकी मौत को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश शुरू हो गयी और पास-पड़ोस के करीब 10 गांवों के लोग बछरौली में एकत्र हो गये। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए हथिगवां, कुंडा, माणिकपुर, संग्रामगढ तथा नवाबगंज समेत छह थानों की पुलिस को मौके पर भेजा। सूत्रों ने बताया कि कुंडा के उपजिलाधिकारी संजय खत्री और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुखसागर शुक्ल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। ग्रामीणों के कहने पर मृत लंगूर का पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। सूत्रों ने बताया कि इसी बीच, कुछ लोगों ने मृत लंगूर को ग्रामीणों को सौंपने की मांग की। इस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि वह अपनी मौजूदगी में ही लंगूर का अंतिम संस्कार कराएंगे। उसके बाद बड़े पैमाने पर पुलिस बल की मौजूदगी में जहानाबाद के गौरीशंकर घाट पर पांच धर्माचार्यों ने वैदिक रीति से अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने बताया कि वन दरोगा अवध बिहार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा पीएसी बल तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:32 AM
मंडेला दूसरे दिन भी अस्पताल में हैं मंडेला, स्वास्थ्य में धीमा सुधार

जोहानिसबर्ग। फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ‘प्रसन्नचित’ हैं और उनके स्वास्थ्य में ‘धीमा सुधार’ हो रहा है । मंडेला आज दूसरे दिन भी अस्पताल में ही हैं । राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति कार्यालय यह बताना चाहता है कि पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला प्रसन्नचित हैं और सुबह उन्होंने नाश्ता किया । चिकित्सकों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में धीमा सुधार हो रहा है ।’ बयान में कहा गया है कि 94 वर्षीय मंडेला फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और उनका इलाज चलेगा । राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने सहयोग करने तथा मंडेला और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए मीडिया और जनता को धन्यवाद दिया । इससे पहले महीने की शुरूआत में भी मंडेला को एक रात के लिए प्रिटोरिया अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था । तीन महीने भी पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण वे 18 दिन तक अस्पताल में रहे थे । वर्ष 1990 में जेल से निकलने के बाद अस्पताल में बिताई गई उनकी यह सबसे लंबी अवधि थी । मंडेला को फेफड़े के संक्रमण की पुरानी तकलीफ है । यह रोब्बेन में उनके राजनीतिक कैदी जीवन के दौरान शुरू हुई थी । उसी दौरान उन्हें क्षय रोग भी हुआ था । दुनिया के सबसे सम्मानित राजनीतिज्ञों में से एक मंडेला वर्ष 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे । उन्हें राष्ट्रपिता और रंगभेद की नीति के खिलाफ तथा लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने के लिए जाना जाता है । बुधवार मध्यरात्रि से अस्पताल में भर्ती मंडेला के आज भी अस्पताल रहने के बीच राष्ट्रपति जैकब जुमा ने लोगों से कहा कि मदीबा ‘अच्छे हैं’ और वे ‘घबराएं’ नहीं । मंडेला को लोग प्रेम से उनके कबीले ‘मदीबा’ के नाम से पुकारते हैं । जुमा ने कहा, ‘मैं आप लोगों से कहता रहा हूं और आपको भी समझना चाहिए कि मदीबा अब पहले की तरह युवा नहीं हैं और यदि वह अकसर जांच के लिए जाते हैं तो मुझे नहीं लगता कि लोगों को इससे परेशान होनी चाहिए । मैं कहूंगा कि देश को घबराना नहीं चाहिए ।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:32 AM
गोवा के किसान देसी गाय पालने में रुचि नहीं ले रहे

पणजी। गोवा की देसी गायों की प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा लगता है। प्रदेश के डेयरी किसान अब विदेशी नस्ल की गायें पाली जा रही हैं जो ज्यादा दूध देती हैं। स्थानीय नस्ल की गायों का पालने में किसानों की दिलचस्पी खत्म हो रही है क्यों कि वे अधिक दूध नहीं देतीं। इन गायों को खुले में छोड़ा जा रहा है। एक मोटा अनुमान है कि प्रदेश में सड़कों के किनारों एक लाख से भी अधिक गायें लावारिस छोड़ दी गयी है । पोंडा शहर के निकट अपने ग्वारकापुरी गोसेवा आश्रम में 400 गायों को रखने वाले नाथुसिंह पुरोहित ने कहा, कई गायों को वाहनों से टक्कर के बाद हमारे पास घायल स्थिति में लाया गया। हमने आश्रम में उनकी देखभाल की। हालांकि राज्य में लौह अयस्क का खनन कार्य रुकने के बाद गायों की दुघर्टना कम हुई है। आश्रम में हर किस्म की गायें हैं लेकिन उनमें से अधिकांश देखभाल न होने के कारण बेसहारा हुई स्थानीय गायें हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की नीतियां विदेशी नस्लों को प्रोत्साहन देने की हैं जो दूध उत्पादन बढाने में योगदान करती हैं जबकि स्थानीय नस्ल की गायें कम मात्रा में दूध देती हैं। एक विदेशी गाय करीब 28 लीटर दूध प्रतिदिन देती है जबकि स्थानीय नस्ल की गायें मुश्किल से तीन लीटर दूध देती हैं। प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘कामधेनू’ योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने वाले कई डेयरी किसानों ने ‘होल्सटिन फे्रजियन’ अथवा ‘जर्सी’ नस्ल की गायों को अपनाया है। सरकारी रिकार्ड दर्शाते हैं कि पिछले चार महीनों में प्रदेश में किसानों ने 1,354 ऐसी गायों का आयात किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, हम स्थानीय नस्ल की गायों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन डेयरी किसान आर्थिक कारणों से इन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। कई संबद्ध मुद्दे हैं जिनके कारण ऐसी गायें लाभप्रद नहीं साबित होतीं। पशुपालन निदेशालय में एक वरिष्ठ वेटनरी डाक्टर ने कहा कि स्थानीय नस्ल की गायों की कई मौतें हुई हैं क्योंकि वे सड़कों पर पड़े प्लास्टिक खाती हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पाचन की समस्या हो जाती है और उन्हें बेहतर चारा भी दिया जाये तो भी वह मर जाती हैं। ै प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने कहा कि वे अभिनव पद्धति को अपनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि स्थानीय नस्ल को लुप्त होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम इन गायों को अन्य देशी नस्लों के साथ कृत्रिम गर्भाधान भी कराने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘ब्रीडिंग’ नीति इस मुद्दे का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात प्रदेश ने मुफ्त परामर्श सेवा की पेशकश की है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:35 AM
श्रीलंका को ‘शत्रु देश’ नहीं मानती भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि वह श्रीलंका को ‘शत्रु’ देश नहीं मानती, लेकिन वहां के तमिल नागरिकों के मानवाधिकारों का सम्मान होना चाहिए। चेन्नई में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैचों में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को नहीं खेलने देने के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के रूख पर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, चूंकि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और आईपीएल संचालन समिति दोनों इस बात पर सहमत हो गए हैं तो अब यह मामला यहीं खत्म हो जाता है। श्रीलंका को कथित ‘शत्रु देश’ घोषित करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा श्रीलंका को दुश्मन देश नहीं मानती है। लेकिन इस बात की पुरजोर हिमायत करती है कि वहां के तमिलों के मानवाधिकारों और गरिमा का पूरा सम्मान होना चाहिए, जो अभी नहीं हो रहा है।’ जयललिता ने हाल ही में केन्द्र से कहा है, ‘भारत को श्रीलंका को ‘मित्र देश’ कहना बंद कर देना चाहिए।’ गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और आईपीएल संचालन समिति के बीच इस बात की सहमति बन गयी है कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में श्रीलंका के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:35 AM
तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग सरकार से तुरंत इस्तीफा मांगा

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने द्रमुक के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद आज पहली बार संप्रग सरकार से तुरंत इस्तीफा मांगा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गयी है। वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रह सकते हैं। लेकिन पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने और अब द्रमुक के समर्थन वापस लेने पर यह अल्पमत सरकार बन गयी है।’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ मुकुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:35 AM
जनता दल सेक्युलर ने किया तीसरे मोर्चे के विचार का समर्थन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल सेक्युलर ने आज तीसरे मोर्चे के विचार का समर्थन किया और कहा कि यह भविष्य है क्योंकि जनता कांग्रेस और भाजपा शासन के तहत भ्रष्टाचार से उब गयी है । जद एस के प्रधान महासचिव दानिश अली ने यहां कहा, ‘तीसरा मोर्चा इतिहास नहीं है। तीसरा मोर्चा भविष्य है क्योंकि भारत की जनता ने केन्द्र में कांगे्रस शासन और कर्नाटक में भाजपा शासन के दौरान भ्रष्टाचार देखा है।’ जद एस की यह टिप्प्णी उस वक्त आई है जब सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि देश में तीसरा मोर्चा उभरेगा।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:47 AM
महिलाओं को विवाह के नाम पर फुसलाने वाले हरियाणा के दो युवक पकड़े गए

मलकानगिरि (ओड़िशा)। हरियाणा के दो व्यक्तियों को दो महिलाओं को अपने साथ हरियाणा ले जाने के लिए उन्हें वहां नौकरी और विवाह का वादा करके लुभाने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया। मलकानगिरि पुलिस थाने के अधिकारी अनिरुद्ध राउत्रे ने बताया कि दोनों की पहचान फतेहाबाद निवासी ज्ञानीराम और रामनिवास के रूप में की गई है। दोनों ने मलकानगिरि थानाक्षेत्र के एमवी-3 गांव की 20 वर्ष और 25 वर्ष की दो महिलाओं को प्रलोभन दिया। वे अपने प्रयास में लगभग सफल हो गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों को उनके गलत उद्देश्यों की भनक लग गई। पुलिस स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर हरकत में आयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने आरोप से इनकार किया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 02:47 AM
युवक ने किया 15 वर्षीय किशोरी की साथ दुराचार

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में कल एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बना डाला और मौके से फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि पीडिता के परिजनों ने पुलिस में उक्त आशय का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने उस समय जबरन दुराचार किया जब वह शौच के लिए जंगल गयी थी। उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:03 AM
आदिवासी विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार

भिंड (म.प्र.)। जिले के गोहद चौराहा थानान्तर्गत बंजारे का पुरा गांव के पास कल रात दो व्यक्तियों द्वारा एक आदिवासी विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बंजारे का पुरा में रहने वाली एक अदिवासी विधवा महिला के यहां कल कुछ लोगों ने गालीगलौच कर पथराव किया था जिसकी शिकायत के लिये महिला गोहद चौराहा थाने पहुंची थी। थाने में शिकायत कर जब महिला वापस लौट रही थी तभी रास्ते में रामदास एवं दीवान सिंह ने उसे रोक लिया और बलपूर्वक पास ही स्थित पत्थर खदान पर ले गये और उसके साथ सामूहिक दुराचार कर फरार हो गये। महिला की शिकायत पर गोहद चौराहा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:04 AM
नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने वाले को दो साल की कैद

मुंबई। सत्र अदालत ने 14 साल की एक लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में एक ड्राइवर को दोषी ठहराया और उसे दो साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि ड्राइवर को बलात्कार के आरोपों से बरी कर दिया गया है। नागपाड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपी शादाब हुसैन मुंबई सेंट्रल का रहने वाला है और पीड़ित लड़की उसके पड़ोस में रहती थी। वह पिछले साल फरवरी में कथित तौर पर लड़की को पास के नईगोआन इलाके में अपने दोस्त के घर ले गया। उस वक्त पीड़ित लड़की ने उसकी मां को घटना के बारे में नहीं बताया। जब हुसैन ने लड़की को एक बार फिर अपने दोस्त के घर बुलाया तो उसने पहले तो जाने से मना कर दिया लेकिन बाद में जब हुसैन ने वादा किया कि उसकी इच्छा के विरुद्ध कुछ नहीं किया जाएगा तो वह चली गयी। जब उसने लड़की को वादा करने के बावजूद उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया तो लड़की ने घटना की जानकारी उसकी मां को दी और नागपाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने फरवरी, 2012 में हुसैन को गिरफ्तार किया था और तब से ही वह हिरासत में है। उस पर बलात्कार और अपहरण के साथ जबरन शादी करने का भी मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने उसे धारा 354 और 366 के तहत दोषी ठहराया और दो साल की कैद की सजा सुनाने के साथ 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:06 AM
मुम्बई पुलिसकर्मी पर हमले का सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं : पाटिल

मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में विधायकों द्वारा एक पुलिस अधिकारी पर हमले की अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच अधर में लटक गई है क्योंकि सरकार ने कहा है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज से कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता है और इसमें शामिल व्यक्तियों की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हुई है। गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा है कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल और संयुक्त पुलिस आयुक्त :अपराध शाखा: हिमांशु रॉय के साथ हमले का सीसीटीवी फुटेज देखा लेकिन उसमें यह स्पष्ट नहीं है कि गत सप्ताह की घटना के दौरान कौन विधायक मौजूद थे। पाटिल ने कहा, ‘‘फुटेज से कोई नतीजा नही निकाला जा सकता है। विधानसभा परिसर में हालांकि करीब 28 कैमरे हैं लेकिन वे घटना को स्पष्ट रूप से रिकार्डिंग नहीं कर पाये।’’ दो विधायकों क्षितिज ठाकुर :बहुजन विकास अगाढी: और राम कदम :मनसे: को उप निरीक्षक :यातायात: सचिन सूर्यवंशी को 19 मार्च को विधान भवन परिसर में कथित रूप से पिटायी करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। दोनों विधायक जमानत पर हैं। दोनों ने हालांकि अन्य विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया है जो इस घटना में शामिल थे जिसे लेकर नाराजगी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा अन्य हमलावरों की धरपकड़ और एक सख्त मामला तैयार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज पर निर्भर थी। सूर्यवंशी को कथित रूप से 10 से 12 विधायकों ने पिटायी की थी। इससे एक दिन पहले उसने ठाकुर की कार को तेज गति से चलाने के लिए बांद्रा वर्ली सी लिंक पर रोका था और जुर्माना ठोका था। इस हमले के बाद ठाकुर, कदम और तीन अन्य को विधानसभा से 31 दिसम्बर तक के लिए निलंबित कर दिया गया था और अपराधा शाखा को जांच के आदेश दिये गए थे। गृह मंत्री ने बाद में सूर्यवंशी को ठाकुर के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही अपराध शाखा के एक अधिकारी पी वी निगदे को मामले की जांच करने के दौरान कथित रूप से बिना पास के विधानसभा परिसर में प्रवेश करने के लिए निलंबित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:06 AM
मुलायम से मतांतर, संबंधों की संभावना नहीं :भाजपा

नई दिल्ली। सपा प्रमुख की तीसरे मोर्चे की बात को सिरे से खारिज करते हुए और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ को अधिक भाव नहीं देते हुए भाजपा ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के न अतीत में संबंध थे और न भविष्य में होंगे, क्योंकि उनके साथ मतातंर हैं। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘नौ साल कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की बैसाखी बने रहने के बाद अब अचानक मुलायम सिंह को यह इल्हाम कैसे हो गया कि कांग्रेस धोखेबाज है तथा वह सीबीआई एवं आयकर एजेंसियों का राजनीतिक लाभ के लिए दुरूपयोग करती है।’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुलायम सिंहजी अगर कांग्रेस धोखेबाज है, और आप उसकी ओर से सीबीआई के दुरूपयोग से परेशान हैं तो आप कांग्रेस का साथ छोड़ते क्यों नहीं?’ सिंह की तीसरे मोर्चे की वकालत पर भाजपा ने कहा, अब 2014 का जमाना है, 1996 का नहीं। तीसरे मोर्चा अब अतीत की बात हो चुका है। न वर्तमान में इसकी प्रासंगिता है और भविष्य में कोई आशा। बहरहाल, सपा नेता के कांग्रेस विरोध को ही ‘धोखा’ बताते हुए प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कोई ‘लालीपॉप’ दिखाते ही वह उसकी शरण में चले जाएंगे। इस बीच सपा प्रमुख ने आज ऐलान किया कि संप्रग से समर्थन वापसी की उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘...फिलहाल समर्थन वापसी पर पार्टी के भीतर कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी सपा का संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई सवाल नहीं है। अभी हम समर्थन वापस लेकर सरकार क्यों गिराएं, जब केवल आठ-नौ महीने की बात है।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:06 AM
कश्मीरी पंडितों ने मंदिर विधेयक पारित किये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया

जम्मू। प्रेमनाथ भट मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले कश्मीरी पंडितों ने ‘हिंदू मंदिर एवं श्राइन विधेयक’ को पारित करने की मांग करते हुए आज यहां प्रदर्शन किया। यहां प्रेस क्लब के बाहर एकत्र हुए कश्मीरी पंडित अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और वे अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उन्होंने सरकार से विधेयक पारित करने के अपने वादे को पूरा करने की मांग की। जम्मू कश्मीर विचार मंच के उपाध्यक्ष एवं शीर्ष समिति के सदस्य आरएल भट ने यहां कहा, ‘पिछले साल अप्रैल में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शीर्ष समिति के साथ एक बैठक में वादा किया था कि वह इस सिलसिले में एक अध्यादेश लाएंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।’ भट ने विधेयक पारित किये जाने में हो रही देर के पीछे सरकार के इरादे पर भी सवाल उठाया। भट ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हम कई मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं और हर किसी ने हमें भरोसा दिलाया कि विधयेक पारित हो जाएगा। हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने इस सिलसिले में फिर क्यों नहीं कुछ किया। ऐसा लगता है कि वह अलगाववादी ताकतों के इशारे पर काम कर रही है, जो नहीं चाहती हैं कि घाटी में हिंदू श्राइन और मंदिरों की पहले जैसी स्थिति बहाल हो। सर्व दलीय प्रवासी समन्वय समिति (एपीएमसीसी) ने मंदिर एवं श्राइन विधेयक को पारित किये जाने सहित अपने छह सूत्री मांगों के समर्थन में 30 जनवरी से गुजरात के पोरबंदर में 15 दिन तक अनशन किया था। इस बीच, भाजपा ने भी प्रदर्शन में शामिल होते हुए कहा कि विधेयक को पारित किये जाने के प्रति उसका रूख दृढ है। भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने प्रदर्शन में शामिल होते हुए कहा, ‘हमने इसका (विधेयक का) समर्थन किया था और हम इसका समर्थन जारी रखेंगे।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:07 AM
बोइंग ने चीन को 1,000वें विमान की आपूर्ति की

बीजिंग। चीन अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में उभरा है। बोइंग ने चीन को 1,000वें विमान की आपूर्ति की है। इस तरह अमेरिका के बाहर चीन ऐसा पहला बाजार हो गया है जिसने एक हजार का आंकड़ा पार किया है। बोइंग कंपनी (उत्तर-पूर्वी एशिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) लहसाने मौनिर ने विमान की आपूर्ति के मौके पर आयोजित समारोह में कहा, ‘यह निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत बड़ा सौदा है।’ यह हजारवां विमान अगली पीढी का 737-800 बोइंग विमान है। यह विमान चाइना ईस्टर्न यून्नान एयरलाइंस के बेड़े में शामिल होगा। वाणिज्यिक विमानों के लिए चीन एक प्रमुख बाजार के रूप मेंं उभरा है। बोइंग की भविष्यवाणी है कि चीन को अगले 20 बरस में 670 अरब डालर के 5,260 नए विमानों की जरूरत होगी। कंपनी ने कहा कि वह इस साल चीन को 170 विमानों की आपूर्ति करेगी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:07 AM
मनमोहन सिंह कई प्रधानमंत्रियों से उपर हैं : स्वराज पॉल

नई दिल्ली। प्रधामंत्री मनमोहन सिंह का समर्थन करते हुए प्रवासी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने आज कहा कि वह देश के कई प्रधानमंत्रियों से उपर हैं और बहुत मेहनती इंसान हैं। ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों के चांसलर लॉर्ड पॉल मैसाच्युसेट्स इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी के अध्यक्ष एल राफेल रीफ के सम्मान में एसोचैम और राय फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप (रीफ) आज या कल प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) से मिलने वाले हैं। आपको लगेगा कि वह महान व्यक्ति हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत की है और देश के कई प्रधानमंत्रियों से उपर हैं।’ ब्रिटेन के विविधीकृत कपारो समूह के प्रमुख लॉर्ड पॉल वूल्वरहैंप्टन और वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय के चांसलर हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों को इस बात पर गर्व है कि वे अमेरिका और यूरोप समेत विश्व के विभिन्न हिस्सों में देश की प्रतिष्ठा कायम कर सके। उन्होंने कहा, ‘भारत में बहुत प्रतिभा है। भारत में बहुत मौके हैं। एक बड़ी अच्छी चीज है कि दुनिया जो चाहती है, भारतीयों में उसे पेश करने की क्षमता है।’ पॉल ने भारत के सुनहरे भविष्य में भरोसा जताते हुए कहा, ‘भारत का भविष्य सुनहरा है। हमें सिर्फ यह लगता है कि यहां मिलकर काम करने की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:08 AM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के काफिले को आत्मघाती बम हमले में निशाना बनाया गया । हमले में 12 लोग मारे गए और 25 घायल हो गए । फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के कमांडेंट अब्दुल माजिद खान मारवात का काफिला जब पेशावर कैंट के सदर इलाके में एक जांच चौकी के नजदीक धीमा हुआ तो मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया । मारवात सुरक्षित हैं हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । अधिकारियों ने बताया कि दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोगों ने लेडी रीडिंग अस्पताल में दम तोड़ दिया । मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं । अधिकारियों ने बताया कि घायलों में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के चार कर्मी भी शामिल हैं । घायल हुए लोगों में कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है । मारवात ने मीडिया से कहा कि उनके काफिले को निशाना बनाया गया । उन्होंने कहा कि विस्फोट वाहन से कुछ ही दूरी पर हुआ । अन्य अधिकारियों ने बताया कि हमलावर के आत्मघाती जैकेट में 10 किलोग्राम विस्फोटक थे । टीवी में दिखाए जा रहे फुटेज के अनुसार, विस्फोट में कई वाहन और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गए हैं । एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । अर्द्धसैनिक बल और सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आत्मघाती हमलावर का सिर और शरीर के अन्य अंग देखे । किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मदारी नहीं ली है । हालांकि आम तौर पर ऐसे हमलों के लिये प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। गौरतलब है कि अगस्त 2010 में पेशावर के इसी इलाके में इसी तरह के आत्मघाती हमले में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के कमांडेंट सिफवात गयूर मारे गए थे ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:12 AM
अमेरिकी विश्वविद्यालय के दल ने पशुधन सम्पदा की जानकारी ली

बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और संयुक्त राज्य अमेरिका की नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी के बीच पशुपालन के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढेगा। इस सिलसिले में पशु पोषण विशेषज्ञ प्रो. फ्लैनेर और पशुधन सम्पदा के आर्थिक विशेषज्ञ कैली डीजेरिंग ने कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एके गहलोत से विचार-विमर्श किया। नार्थ कैरोलिना स्टेट यूर्निवसिटी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के साथ आपसी सहयोग के लिए गत साल एक समझौता किया था। यह दो सदस्यीय दल इसी संदर्भ में सहयोग के नए क्षेत्रों में काम शुरू करने के लिए बीकानेर आया है। कुलपति प्रो. एके गहलोत ने दल के सदस्यों को बताया कि विश्वविद्यालय पशुधन की श्रेष्ठ स्थानीय नस्लों के विकास तथा पशुओं के जैव विविधता संरक्षण के लिए विशेष कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि पशुपोषण के मद्देनजर चारा उत्पादन हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। पशु पोषण अनुसंधान व प्रबंधन के लिए अध्ययन केन्द्र स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय ने अपने फार्म में चारागाह विकास और चारे के उत्पादन का कार्य बडे पैमाने पर हाथ में लिया है। वैज्ञानिक बिना जमीन के चारा उत्पादन तकनीक पर भी कार्य कर रहे है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:13 AM
संप्रग को समर्थन नहीं देने के रुख पर कायम है द्रमुक: करुणानिधि

चेन्नई। द्रमुक के प्रमुख एम करुणानिधि ने आज उन खबरों का खंडन किया कि कांग्रेस की अगुआई वाली संप्रग गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले पर उनका रुख नर्म हो रहा है और सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावना को भी सिरे से खारिज कर दिया। द्रमुक ने श्रीलंका में तमिलों के मुद्दे पर 19 मार्च को संप्रग से समर्थन वापसी की घोषणा की थी। करुणानिधि ने कहा कि उसी दिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि बाहर से कोई समर्थन नहीं दिया जायेगा और अगर ‘सांप्रदायिक ताकतें’ सत्ता में आ गयीं तो उनकी पार्टी इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी। करुणानिधि ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें द्रमुक की ओर से संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा, ‘हमारा रुख यह है कि केंद्र की किसी भी सरकार को श्रीलंका सरकार की ओर से किये गये युद्ध अपराधों की भरोसेमंद एवं स्वतंत्र जांच के साथ ही टेसो सम्मेलन एवं पार्टी कार्यकारिणी में मंजूर किये गये अन्य प्रस्तावों से जुड़ी हमारी मांग माननी होगी।’ द्रमुक प्रमुख ने कहा, ‘हम गठबंधन से इसलिये अलग हुये क्योंकि संप्रग ने इन मांगों को मानने में दिलचस्पी नहीं दिखायी।’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने द्रमुक महासचिव के.अनबाजगन के कथित बयान पर करुणानिधि की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है। खबरों के अनुसार अनबाजगन ने कहा कि पार्टी की ओर से संप्रग से समर्थन वापस लेने के बावजूद पार्टी सरकार नहीं गिरायेगी और टी आर बालू रेलवे की एक समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। तमिल ईलम पर जनमत संग्रह कराने एवं अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु विधानसभा में एक प्रस्ताव लाये जाने के मुद्दे पर करुणानिधि ने कहा कि ये पिछले साल टेसो सम्मेलन में पारित प्रस्ताओं के जैसे ही हैं। राष्ट्रमंडल राष्ट्राध्यक्षों की बैठक (चोगम) कोलंबो की जगह कहीं और आयोजित कराने के केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी.के वासन के व्यक्तिगत विचार पर करुणानिधि ने कहा कि यह ‘प्रशंसनीय बयान’ है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह आशा जतायी कि वासन की पार्टी (कांग्रेस_ का भी यही रुख बने।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:14 AM
पूर्वाग्रह से ग्रस्त है राज्य निर्वाचन आयोग : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के मुद्दे पर आज राज्य निर्वाचन आयोग पर हमला बोला । तृणमूल कांग्रेस ने आयोग पर विपक्षी पार्टियों के पक्ष में ‘पूर्वाग्रह से ग्रस्त’ होने का आरोप लगाया । पार्टी ने राज्य में वाम मोर्चा की पिछली सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए मौजूदा राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल दोगुना कर दिया था । तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा, ‘राज्य निर्वाचन आयोग विपक्षी पार्टियों के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रस्त है। मुझे इस बात का शक है कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य सरकार को जो पत्र भेजे जाते हैं उनका मसौदा ऐसी राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में तैयार किया जाता है जो चुनावों का सामना करने से डरती है।’ रॉय ने कहा कि साल 2010 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने ‘असंवैधानिक तरीके से’ मौजूदा राज्य निर्वाचन आयुक्त मीरा पांडेय का कार्यकाल दोगुना करके छह साल कर दिया था। तृणमूल नेता ने पांडेय का नाम लिए बिना कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग कानून में संशोधन करके तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने पांडेय का कार्यकाल दोगुना कर दिया था। साल 2013 के पंचायत चुनावों के मद्देनजर ही ऐसा किया गया था। यह संवैधानिक नहीं था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:14 AM
सपा कार्यकर्ता को पीटने पर भाजपा विधायक, दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

कौशांबी। सपा के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर पीटने को लेकर उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि सिरातु विधायक केशव प्रसाद मौर्य और उनके दो सहयोगी रवि केशवानी तथा बृजेश के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सपा युवजन सभा की जिला इकाई के पूर्व प्रमुख शरद यादव की 23 मार्च को कलेक्टरेट कार्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य विभाग में एक निविदा की प्रक्रिया के दौरान पिटाई करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में 23 मार्च को निविदा की प्रक्रिया के दौरान यादव और केशवानी के गुटों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद केशवानी की शिकायत पर यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यादव ने कल भाजपा विधायक के खिलाफ एक मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने :भाजपा विधायक ने: अपने सहयोगी केशवानी और बृजेश के साथ उन्हें पीटा तथा उनके 8,500 रूपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि विधायक के खिलाफ एक शिकायत मिली थी और मामला दर्ज किये जाने के बाद जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:15 AM
साली के अपहरण और बलात्कार के आरोप से जीजा बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी 19 वर्षीया साली का अपहरण कर उससे बलात्कार करने के आरोपों से बरी कर दिया है। त्वरित अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम सी गुप्ता ने सुल्तानपुरी निवासी सुनील को बरी करते हुए कहा कि जहां तक बलात्कार और अपहरण के अपराध में उसके शामिल होने का सवाल है तो यह विश्वसनीय सबूतों से पर्याप्त रूप से स्थापित नहीं होता है। न्यायाधीश ने कहा, ‘मैं पाता हूं कि अभियोजन पक्ष मामले को बिना किसी संदेह के साबित करने में विफल रहा है। लड़की और उसकी मां के बयानों ने अभियोजन पक्ष के मामले के आधार को आघात पहुंचाया है।’ अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी की बहन को फुसलाया और पिछले साल जुलाई में घर से अपहरण करने के बाद पार्क में उससे बलात्कार किया। लड़की अदालत में अपने बयान से मुकर गई और कहा कि उसका जीजा भी उसी इलाके में रह रहा था और वह उसके साथ कुछ समय के लिए गई थी लेकिन उसने उसके साथ बलात्कार नहीं किया। लड़की ने कहा था कि वे आधा घंटा बाद घर लौट आए थे लेकिन उसकी मां ने उनके साथ यह कहते हुए बहस शुरू कर दी कि वह उसके साथ क्यों गई थी और उसने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। लड़की की मां ने भी अदालत में इसी तरह की गवाही दी थी और बाद में दोनों को मुकरा हुआ गवाह घोषित कर दिया गया था। अदालत ने कहा, ‘इस बात को दर्शाने के लिए रिकार्ड में कुछ भी नहीं है कि 19 जुलाई 2012 को आरोपी ने तकरीबन 19 साल की लड़की का गलत और गुप्त तरीके कैद करने और अवैध तरीके से यौन संबंध बनाने के इरादे से उसका अपहरण किया और इसके बाद वह उसे पार्क में ले गया और वहां उसने लड़की की मर्जी और सहमति के बिना उसके साथ बलात्कार किया।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:17 AM
हमें गठबंधन चलाना आता है : तिवारी

इंदौर। कांग्रेस को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तल्ख बयानबाजी के बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज भरोसा जताया कि यूपीए सरकार अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेगी। इंदौर प्रेस क्लब के आयोजित ‘दक्षेस देशों के भाषाई पत्रकारिता महोत्सव’ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूपीए और कांग्रेस ने लगातार इस बात को दर्शाया है कि हमें गठबंधन चलाना आता है। यूपीए की सरकार अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेगी।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘देश की जनता अस्थिरता पसंद नहीं करती। जो लोग अस्थिरता पैदा करते हैं, उनके साथ जनता थोड़ी सख्ती से पेश आती है।’ केंद्र सरकार की अगुवा कांग्रेस को सपा सुप्रीमो के ‘धोखेबाज’ बताये जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम यादव और अपनी सरकार के बाकी सहयोगियों की बड़ी इज्जत करते हैं। वह :यादव: बहुत वरिष्ठ नेता हैं। राजनीतिक संवाद में बुनियादी शिष्टाचार का सबको पालन करना चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने सहयोगियोंं के साथ पैदा होने वाले वैचारिक फर्क को मिल..बैठकर रचनात्मक तरीके से दूर कर लें।’ तिवारी ने एक सवाल पर कहा, ‘आम चुनावों को अभी एक साल बाकी है। हमने फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आर्थिक सुधारों को दोबारा पटरी पर लाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खाद्य सुरक्षा विधेयक और दूसरे महत्वपूर्ण विधेयक जल्द पारित हो सकें।’
केंद्रीय मंत्री ने तीसरे मोर्चे को ‘भारतीय राजनीति की चिरस्थायी मरीचिका’ बताते हुए कहा, ‘अगर आप भारतीय राजनीति के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें, तो पता चलता है कि यह गठबंधन सरकारों का दौर है।’ जब तिवारी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस यह दावा कर सकती है कि वह वर्ष 2014 के आम चुनावों में अपने बूते सरकार बना पायेगी, तो उन्होंने कहा, ‘यह एक बुनियादी सवाल है। मेरे पास वर्ष 2013 में इस सवाल का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि आम चुनाव वर्ष 2014 में होेने हैं।’ वर्ष 1993 के दौरान मुंबर्ई में सिलसिलेवार बम धमाकों से जुडे एक मामले में फिल्म स्टार संजय दत्त को उच्चतम न्यायालय के दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाये जाने के प्रकरण में केंद्रीय मंत्री ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी निष्कर्ष पर पहुंचा है। राष्ट्रपति और राज्यपालों को कुछ संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं लेकिन यह संबंधित व्यक्ति और अधिकार प्राप्त लोगों के बीच की बात है।’
अगले आम चुनावों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिये नरेंद्र मोदी की दावेदारी के सवाल पर तिवारी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘यह सवाल भाजपा से पूछा जाना चाहिये कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को किसी पद का दावेदार बनाया है या नहीं। गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा में अटकलें लगती रहती हैं। फिर अचानक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) का कोई ट्विट सामने आ जाता है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पहले भाजपा को इस मुद्दे (प्रधानमंत्री पद की दावेदारी) पर अपना भीतरी विरोध दूर कर लेना चाहिये। फिर हम उसे जवाब दे देंगे। वैसे भी हम अपनी नीतियों के आधार पर चुनावी मैदान में उतरते हैं। हम इस बात को कभी अपने संज्ञान में नहीं लेते कि विरोधी पक्ष हमारे उम्मीदवार के खिलाफ किसे मैदान में उतारता है।’ वर्ष 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की संभावनाओं के सवाल पर तिवारी ने कहा, ‘वह (राहुल) इस बारे में अपना पक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। लेकिन यह वास्तविकता है कि देश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का मानना है कि उन्हें और व्यापक भूमिका अख्तियार करनी चाहिये। इन्हीं भावनाओं का आदर करते हुए वह कांग्रेस उपाध्यक्ष बने है।’ उन्होंने राहुल का नाम लिये बगैर कहा, ‘आम चुनाव वर्ष 2014 में होने में हैं। अभी यह जरूरी है कि पार्टी ने जिस नेता को जो जिम्मेदारी दी है, वह उसका पूरी तरह निर्वाह करे।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:17 AM
दुबई संसार का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा

दुबई। दुबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहली बार पेरिस के चार्ल्स द गॉल हवाईअड्डे को पीछे छोड़कर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन गया है। पिछले साल की शुरूआत से दुबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट वैश्विक रैंकिंग में दो पायदान चढकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया जबकि लंदन का हीथ्रो विश्वका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बना रहा। दुबई एयरपोर्ट्स कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनैशनल की ताजा रपट में इस रैंकिंग की पुष्टि की गई है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:18 AM
पंचायत चुनाव: ममता बनर्जी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच तनातनी कायम

कोलकाता। पंचायत चुनाव के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही । पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मांगी गयी केंद्रीय पुलिस बलों की 800 कंपनियों की तैनाती आगामी पंचायत चुनाव में किए जाने के तर्क पर सवाल उठाए हैं । साफ तौर पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर इशारा करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘पंचायत चुनाव कभी भी किसी राज्य में केंद्रीय बलों की निगरानी में नहीं कराए गए हैं । इस बात की गारंटी नहीं है कि मांगे जाने पर भी केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां मुहैया करा ही दी जाए ।’ यदि कोई राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है तो हम उससे सहमत नहीं है ।’ इस मुद्दे पर आज राज्यपाल एम के नारायणन से मिल चुके मंत्री ने कहा कि 45 मिनट की बातचीत से वह खुश हैं । मुखर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार पंचायत चुनाव कराने को लेकर उत्सुक है और इसी वजह से उसने राज्य निर्वाचन आयोग के साथ ‘कई विषयों पर समझौता भी किया’ है । पंचायत मंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार एक ही चरण में चुनाव कराना चाहती थी । लेकिन अब वह दो चरणों में चुनाव कराए जाने पर तैयार हो गयी है । सरकार यह भी चाहती थी कि चुनाव दिसंबर के महीने में कराए जाएं । ग्रामीण चुनावों के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए मंजूर भी किए हैं । हम हमेशा से लोकतांत्रिक तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव चाहते हैं ।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:18 AM
एमआईटी के साथ साझेदारी को बढाना चाहिए : रेड्डी

नई दिल्ली। अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के साथ अकादमिक और अनुसंधान साझेदारी को बढाने के उद्देश्य से भारत ने आज अमेरिकी संस्थान के साथ वैज्ञानिकों की अदला बदली का कार्यक्रम चलाने और औद्योगिक अनुसंधान को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव रखा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि जैव..प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एमआईटी के साथ मौजूदा साझेदारी को बढाया जा सकता है जिसमें आपसी हितों के अन्य क्षेत्रों को जोड़ा जा सकता है। एसोचैम द्वारा यहां आयोजित राय फाउंडेशन लंचियन टॉक को संबोधित करने के बाद उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एमआईटी के साथ खासकर जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारी साझेदारी है। मेरा प्रस्ताव है कि बहुत लचीली शर्तों पर भारत से वैज्ञानिकों को एमआईटी भेजा जाए और एमआईटी से भारत बुलाया जाए। सीएसआईआर और एमआईटी के बीच भी एक सहमति हो।’ रेड्डी ने कहा कि भारतीय संस्थानों के साथ एमआईटी की साझेदारी दोनों देशों के लिए अनुसंधान आधार को बढाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए इस बात पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि भारत में मौलिक अनुसंधान आज भी पूरी तरह सरकार की आर्थिक सहायात पर आधारित है। हमारे पास इन सरकार संचालित प्रयोगशालाओं में वास्तविक प्रतिभा है। हम इसकी प्रशंसा करते हैं। मेरा मानना है कि हम एमआईटी के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करेंगे।’ समारोह में एमआईटी के अध्यक्ष डॉ रफेल रीफ ने भी भाग लिया जो अकादमिक और अनुसंधान साझेदारियों के अवसर तलाशने भारत आये हैं। इस मौके पर लार्ड स्वराज पॉल भी मौजूद थे। क्या भारत अनुसंधान के किसी क्षेत्र विशेष को एमआईटी के साथ मिलकर बढावा देना चाहता है, इस सवाल के जवाब में रेड्डी ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि फिलहाल साझेदारी जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चल रही है। औद्योगिक अनुसंधान जैसे अन्य क्षेत्रों में भी इसे बढाया जा सकता है।’ रीफ ने संवाददाताओं से कहा कि निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में भारतीय संस्थानों के साथ साझेदारी का विकल्प खुला है। उन्होंने कहा, ‘एमआईटी अनेक महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर काम करना चाहता है। हमारे लिए योगदान देने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि काम करने के लिए साझेदारों को तलाशें और सहभागिता के लिए भारतीय संस्थानों तथा लोगों को खोजें।’ एमआईटी द्वारा भारत में अपनी शाखा शुरू करने की संभावना के सवाल पर उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हम साझेदारी बनाना चाहेंगे। हम साझेदारों के साथ काम करने और एक दूसरे को मजबूत करने में भरोसा करते हैं। मेरा भारत आने या यहां एमआईटी का परिसर खोलने का कोई इरादा या योजना नहीं है।’ आईआईटी और एम्स जैसे उच्चस्तरीय संस्थानों के साथ साझेदारी की संभावना के सवाल पर रीफ ने कहा, ‘मैं तैयार हूं। हमें उन क्षेत्रों को पहचानन होगा जिनमें संस्थानो के साथ हम साझेदारी करना चाहेंगे। फिलहाल यह विकल्प खुला है। पहले हम रुचि के क्षेत्र का पता लगा लें, उसके बाद इस पर काम करने का प्रयास करेंगे।’

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:18 AM
केजरीवाल के आंदोलन को लिंगदोह समेत प्रतिष्ठित लोगों का समर्थन

नई दिल्ली। दिल्ली में बढे हुए बिजली बिलों के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन का आज सातवां दिन है और इस बीच उन्हें कई जानीमानी शख्सियतों का समर्थन मिला है जिनमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह और पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास शामिल हैं। आप पार्टी ने आज लिंगदोह, रामदास, न्यायमूर्ति वी आर कृष्ण अय्यर, राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ पी एम भार्गव और कुछ अन्य लोगों के संयुक्त पत्र को मीडिया को जारी किया जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि केजरीवाल ने जिन गड़बड़ियों की ओर इशारा किया है उस तरफ राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए और तत्काल जरूरी कदम उठाने चाहिए। पत्र में कहा गया है, ‘दिल्ली के नागरिक, जिनमें से अधिकतर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं और बढे हुए बिल अदा नहीं कर सकते, वे अवज्ञा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे अहिंसक तरीके से ऐसा करना चाहते हैं तथा सजा एवं दंडात्मक कार्रवाई समेत कोई भी नतीजा भुगतने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे हालात में हम सविनज्ञ अवज्ञा के इस आह्वान को अपना समर्थन जताते हैं।’ इन सभी प्रतिष्ठित लोगों ने दावा किया कि केजरीवाल ने ऐसे समय में सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए आवाज उठाई है जब बिजली और पानी के भ्रष्टाचार को रोकने की गुहार का कोई असर नहीं हो रहा। आप पार्टी ने एक अलग बयान में दावा किया कि बढे हुए बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने के लिए कल 1,00,396 लोगों ने शपथ ली और यह संख्या 3,75,040 के स्तर पर पहुंच गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि करीब 3,000 पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों को लघु असहयोग केंद्रों में तब्दील कर देंगे। 264 असहयोग केंद्र पहले ही चल रहे हैं। विज्ञप्ति में यह भी बताय गया कि अनशन पर बैठे केजरीवाल की हालत स्थिर है। उनका रक्तचाप 108-66, पल्स 67, शुगर का स्तर 123 और वजन 59 किलोग्राम है। कीटोन का स्तर कल 3 प्लस था जो घटकर 2 प्लस हो गया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:19 AM
विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले की सुनवाई कल से

भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 15 मार्च को एक स्विस महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में अपराधियों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिये पुलिस पारंपरिक साक्ष्यों की अपेक्षा वैज्ञानिक साक्ष्यों पर ज्यादा विश्वास कर रही है। इस मामले में विशेष अतिरिक्त जिला न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा की अदालत में कल (30 मार्च) से सुनवाई शुरु होगी। चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीके आर्य ने ‘भाषा’ से कहा कि पुलिस द्वारा वैज्ञानिक सक्ष्यों जैसे डीएनए, उंगलियों के निशान और पाये गये बाल आदि इकट्ठा कर अदालत में आरोपियों को सजा दिलायी जा सकेगी। इस बीच, पुलिस आरोपियों की पहचान परेड नहीं करा पायी है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपियों की पहचान करना संभव नहीं है, क्योंकि घटना रात के अंधेरे में हुई थी। आर्य का कहना है कि इससे न्यायालय में प्रकरण कमजोर नहीं होगा। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये छह आरोपियों के पास से पीड़ित महिला का लैपटाप, लैपटाप-चार्जर, तथा मोबाइल बरामद किये हैं और यह सभी चीजों की पहचान महिला के साथी द्वारा द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि यह सभी साक्ष्य आरोपियों को अदालत में सजा दिलाने के लिये पर्याप्त सबूत हैं। इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बाबा, भूटिया, रामप्रो, गाजा उर्फ ब्रजेश, विष्णु कंजर तथा नितिन कंजर के रुप में हुई है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:20 AM
प्रेम प्रसंग में लडकी के भाई को कुआं में फेंका

जालंधर। जालंधर जिले के बुलंदपुर गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में लडकी के कथित प्रेमी ने उसके नाबालिग भाई का अपहरण कर उसे एक सूखे कुआं में फेंक दिया जिसे पुलिस ने दो दिन बाद आज निकाल कर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है । जालंधर जिल के करतारपुर के पुलिस उपाधीक्षक जसवीर सिंह राय ने आज यहां बताया कि खेत में काम करने वाले किसानों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगभग 50 फुट गहरे सूखे कुयें से रोहित (09) को निकाला । जिले के मकसूदां थाना क्षेत्र के बुलंदपुर गांव के रहने वाले इस बच्चे के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 मार्च की शाम उसे उठा कर अर्जुन (23) ले गया । वह उसकी 15-16 साल की बहन से विवाह करना चाहता था और चाहता था कि रोहित मध्यस्थता करे । उन्होंने बताया कि रोहित जब इससे इंकार कर दिया तो उसने देर शाम उसे कुयें में फेंक दिया । दो दिन तक वह बच्चा उसी में रहा । आज सुबह खेत में काम करने वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । इस संबंध में मकसूदां थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है । दूसरी ओर उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है । हालांकि राय ने इस बारे में न तो पुष्टि की और न ही इंकार किया । उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 03:38 AM
सृजनात्मकता का हिस्सा है साहित्य का अनुवाद : मदनलाल ‘मधु’

नई दिल्ली। मास्को प्रवास के संस्मरण सुनाते हुए प्रवासी लेखक और अनुवादक मदनलाल ‘मधु’ ने यहां कहा कि साहित्य का एक भाषा का दूसरे से अनुवाद करना मौलिक रचनाकार की तरह ही सृजनात्मकता का हिस्सा है। ‘प्रवासी मंच’ कार्यक्रम में मदनलाल ‘मधु’ ने कहा कि अनुवाद करने से सृजनात्मकता दबती नहीं हैं, बल्कि नये ढंग से अभिव्यक्त होती है। मौलिक रचनाकार की तरह ही साहित्य का अनुवादक सृजन करता है और इससे दूसरी भाषा के साहित्यकारों को प्रेरणा मिलती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘दोनों हाथों में लड्डू नहीं मिलते।’ ठीक उसी तरह अनुवाद करने वाला लेखक मौलिक रचना नहीं कर पाता है। कई रचनाकारों ने माना कि उन्हें उनकी अनुवादित किताबों को पढ़ने से नये सृजन की प्रेरणा मिली है। रूसी भाषा की कई किताबों का हिन्दी में अनुवाद करने वाले मधु ने कहा कि उनका मानना है कि अनुवादक को दोनों भाषाओं का बेहतर ज्ञान होना चाहिए। अनुवाद को उस भाषा के साहित्य की आत्मा को समझकर उसे दूसरी भाषा में अनुदित करना होता है। भारत के विभाजन के बारे में उन्होंने कहा कि 13 अगस्त 1947 को लाहौर से आखिरी ट्रेन से लाहौर से फीरोजपुर आया था। भारत-पाक का विभाजन लोगों की आंखों में आंसू दे गया, लेकिन लोग बेबस इस दौरान हो रहे कत्लेआम और अमानवीय कृत्यों को देखते रहे। इसके अलावा उनके पास कोई चारा भी नहीं था। मदनलाल मधु ने बताया कि तकनीकी के बढते इस्तेमाल के बावजूद वह कभी तकनीकी (खासकर कम्प्यूटर) का उपयोग नहीं करते बल्कि हाथ से ही लिखते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे रचना की आत्मा और लेखक का जुड़ाव बना रहता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू, खु्रश्चेव, हरिवंश राय बच्चन, फैज अहमद फैज, राजिन्दर सिंह बेदी, बाबा नागार्जुन, भीष्म साहनी, मोहन राकेश, चेलीशेव, अली सरदार जाफरी और अज्ञेय सहित कई बड़े नामों से जुड़े अपने संस्मरण लोगों के साथ साझा किए। इस संस्मरण को ‘यादों के धुंधले उजाले चेहरे’ शीर्षक से दो भागों में हाल में प्रकाशित किताब में संजोया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह हिन्दी में बतौर अनुवादक 1957 में तत्कालीन सोवियत संघ गये थे, तब उन्हें वहां अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवादक के तौर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि अंग्रेजी का अनुवादक अपने मुहावरे और कहावतों को डाल देता है, जिससे रचना की आत्मा मर जाती है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने रूसी भाषा सीखी और इसके बाद किए गए अनुवाद को जांच संपादक भी गलत नहीं ठहरा पाता था। 1991 के बाद रूस में हिन्दी में अनुवाद का काम खत्म हो गया, अब केवल किसी बड़ी रचना के आने के बाद हम लोगों को बुलाया जाता है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ‘सोवियत नारी’ पत्रिका जब बंद हुई, उस वक्त सोवियत संघ से भारत में उसकी साढ़े तीन लाख प्रतियां बिकने आती थीं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:24 AM
74,000 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र में विकास के प्रयासों को नई गति देते हुए सरकार ने पिछले दो महीने में कुल 74,000 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी है। विभिन्न किस्म की मंजूरी न मिलने के कारण यह बरसों से अटकी पड़ीं थीं। निवेश सम्बंधी मंत्रिमंडलीय समिति के जनवरी में गठन के तुरंत बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। सरकार तेल उत्खनन से लेकर सड़क निर्माण की परियोजनाओं के अटकने से चिंतित थी। सीसीआई के निर्णयों से मुख्य तौर पर पेट्रोलियम क्षेत्र को फायदा हुआ है जहां सुरक्षा कारणों से रक्षा मंत्रालय की आपत्ति के कारण 40 तेल क्षेत्रों में उत्खनन और उत्पादन के लिए 13.42 अरब डॉलर का निवेश अटका हुआ था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 20 मार्च को हुई सीसीआई की बैठक में पांच तेल क्षेत्रों में कार्य को सशर्त मंजूरी दी गई जहां 52,921 करोड़ रुपए का निवेश पहले ही किया जा चुका है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीसीआई के इस फैसले से 1,566 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता साफ हो गया है। पर्यावरण और वन सम्बंधी मंजूरी प्रदान करने की प्रक्रिया को भी सुव्यवस्थित किया गया है और खनन पट्टे के नवीकरण जैसी प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।
अगले सप्ताह होगी समिति की बैठक
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफआईआई) और विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) की परिभाषा तय करने के सम्बंध में गठित चार सदस्यीय समिति की बैठक अगले सप्ताह होगी। समिति का लक्ष्य है कि दोनों किस्म के विदेशी निवेश सम्बंधी अस्पष्टता को दूर किया जाए। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समिति की बैठक चार अप्रेल को होनी है। रिपोर्ट पेश करने में ढाई महीने का वक्त लगेगा। समिति के सदस्यों में डीआईपीपी सचिव, आरबीआई के एक डिप्टी गवर्नर और सेबी के एक पूर्णकालिक सदस्य हैं। मायाराम ने इससे पहले कहा था कि विदेशी निवेशकों के दिमाग में एफडीआई और एफआईआई के बीच के फर्क को लेकर बहुत भ्रम है। हालांकि उन्होंने कहा था कि समिति एफडीआई और एफआईआई की परिभाषा पर विचार करेगी न कि विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी निवेश की सीमा पर। मायाराम ने कहा कि हम परिभाषा पर विचार कर रहे हैं न कि सीमा पर। एफडीआई को कैसे परिभाषित किया जाए, पोर्टफोलियो निवेश को कैसे परिभाषित किया जाए, समिति इसकी परिभाषा तय करेगी।
शिपिंग कंपनी बंद करने पर हो सकता विचार
केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में 38 वर्ष पुरानी भारत-ईरान शिपिंग कंपनी को बंद करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। पश्चिमी देशों के कड़े प्रतिबंधों की वजह से इस कंपनी के तेल टैंकर और जहाज बेकार खड़े हैं। ईरान के पूर्व शाह रेजा पहलवी तथा तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में ईरानो हिंद शिपिंग कंपनी का गठन किया था। दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल के तहत यह कंपनी बनाई गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी को काम नहीं मिल रहा है, ऐसे में इसे बंद किया जाएगा। इस संयुक्त उद्यम में देश की सबसे बड़ी जहाजरानी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एससीआई) की 49 फीसद की हिस्सेदारी है। शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान शिपिंग लाइंस के पास है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की 2 अप्रेल की बैठक में इस कंपनी को बंद किए जाने पर विचार होगा।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:24 AM
लंदन में होगी पंचनिर्णय की कार्यवाही

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और परिचालन का अनुबंध रद्द किए जाने के चार महीने बाद मालदीव और भारतीय कंपनी समूह जीएमआर के बीच इस मामले में पंच निर्णय की कार्यवाही में पहली बैठक 10 अप्रेल को लंदन में होगी। मामला करोड़ों डाल्ॉर का है। मालदीव सरकार ने इब्राहीम नासिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास और परिचालन का ठेका कुछ माह पहले अचानक रद्द कर दिया। जीएमआर को यह ठेका 25 साल के लिए मिला था। 10 अप्रैल की पहली तारीख पर मध्यस्थ निर्णय की प्रक्रिया तय की जाएगी। जीएमआर समूह के मुख्य वित्त अधिकारी सिद्धार्थ कपूर ने यहां इस बारे में कहा कि यह मध्यस्थता प्रक्रिया की पहली बैठक है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने माले में कहा कि हम बैठकर बात करेंगे। जीएमआर ने अभी तक हमें कोई आंकड़ा नहीं दिया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:25 AM
लागत घटाए, बचत बढ़ाए एअर इंडिया
ढोलकिया समिति ने सौंपी सिफारिशें, 46 बड़े सुझाव भी दिए

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की विमानन सेवा कंपनी एअरइंडिया के कामकाज में सुधार के सुझाव देने के लिए गठित ढोलकिया समिति ने इसकी परिचालन लागत कम करने तथा उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की सिफारिश की है। समिति का सुझाव है कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस एयरलाइन को वैश्विक स्तर पर एयरलाइनों द्वारा अपनाए जा रहे मानकों को अपनाकर ऊंची परिचालन लागत को घटना चाहिए और बचत बढ़ानी चाहिए। समिति ने एयरइंडिया के कामकाज में सुधार के लिए अपनी रिपोर्ट में 46 बड़े सुझाव दिए हैं। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने यह रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद कहा कि यह काम की रिपोर्ट है। इससे एयरइंडिया को लाभ में लाने और इसके पुनर्गठन की योजना को लागू करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि इस समिति की सिफारिशें एयरलाइन के वित्तीय स्वास्थ्य की दृष्टि से दूरगामी महत्व की हैं। यह पूछे जाने पर कि इस सिफारिशों को लागू कैसे किया जाएगा, मंत्री ने कहा कि हमें इस रिपोर्ट की पहले विस्तृत समीक्षा करनी होगी। ज्यादातर सिफारिशों पर निर्णय एयरलाइन के निदेशकमंडल को ही करना होगा। पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्षता भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद के प्रो. रविंद्र एच ढोलकिया ने की। इसका गठन जनवरी में किया गया था। समझा जाता है कि समिति ने जापान एयरलाइन, मलेशिया एयरलाइन और इंडोनेशिया की गरुण एयरलाइन जैसी कंपनियों के कामकाज के तरीकों का अध्ययन करने के बाद एयरइंडिया की लागत घटाने के बारे में सिफारिश की है। इसने इंडियन एयरलाइन के खर्चों का अध्ययन करने के बाद व्यवस्था में उन दरारों की ओर उंगली उठाई है जिनके कारण संसाधनों का अपव्यय हो रहा है। समिति ने कमजोरियों को दूर करने के उपाय भी सुझाए हैं। इसने मानव संसाधन के इस्तेमाल के मामले में जापान एयरलाइन जैसी विमानन कंपनियों का अध्ययन किया कि किस तरह उन्होंने कर्मचारियों की संख्या घटाकर अपने आप को वित्तीय दलदल से उबार लिया। समिति ने र्इंधन में किफायत और इन्वेंटरी (सामान का स्टॉक) प्रबंध के बारे में भी सिफारिश की है। एयरलाइन का 40 प्रतिशत खर्च र्इंधन का है। सिंह ने कहा कि इंडियन एयरलाइन का कामकाज सुधर रहा है और इस वित्त वर्ष यह नकद लाभ (परिचालन लाभ) की स्थिति में हो सकती है। इस कंपनी की पूरी कार्यसंस्कृति में बदलाव किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:26 AM
चिदंबरम ने कहा, पूरे देश का विकास चाहती है केन्द्र सरकार

लखनऊ। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि वित्तीय समावेश के लिए देश में बड़ी संख्या में बैंक शाखाओं की जरूरत है। वित्त मंत्री ने आज लखनऊ से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की 300 शाखाओं का एक साथ उद्घाटन करने के मौके पर यह बात कही। देश में पहली बार इतनी बैंक शाखाओं का एक साथ उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश का विकास चाहती है और पिछड़े राज्यों को अधिक तरजीह दिए जाने की उसकी नीति के अनुसार ही चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश के विकास में पूरा समर्थन देगा। वित्तमंत्री ने कहा कि कई मायने में उत्तर प्रदेश का विकास देश के विकास और प्रगति की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चिदंबरम ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों की हर तरह से सहायता करने को प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। चिदंबरम ने कहा कि केन्द्र सरकार विकास के पैमाने पर राष्ट्रीय औसत के आधार पर पिछड़े राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान देती है और यही वजह है कि मैंने अपने बजट भाषण में राज्यों के पिछड़ेपन का निर्धारण करने के लिए तय मानकों में बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के विकास की गति एक समान नहीं हो सकती है। चिदंबरम ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती और पिछडे राज्यों के विकास को तरजीह देने की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि हम पूरे भारत का विकास चाहते हैं, खासकर पिछडे और कम सुविधा संपन्न राज्यों के विकास को तरजीह देते हैं।
अंचल में बढ़ रही नई शाखाओं की मांग
वित्त मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में राज्य में बैंकों की 300 नई शाखाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के विभिन्न अंचलों में बैंक शाखाओं की मांग बढ़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकारी बैंक इस मांग को पूरा करने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अब अंचलों में बैंक शाखाओं की मांग उठने लगी है। लोग बैंक शाखा नहीं होने की शिकायत करते है। वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक 10 किलामीटर की दूरी पर उन्हें बैंक सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि विभिन्न सार्वजनिक बैंक वित्तवर्ष 2013-14 में बड़ी संख्या में अपनी नई शाखाएं खोलेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बैंकों की नई शाखाएं खुलने से प्रदेश की जनता को बहुत फायदा होने वाला है। साथ ही प्रदेश सरकार को अपनी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:26 AM
गुजरात में केंद्रीय कोष से हुए हैं विकास कार्य: सिब्बल

नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने परोक्ष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में विकास कार्य केंद्रीय कोष के इस्तेमाल से हुए हैं और उन्होंने ‘कुछ भी महत्वपूर्ण’ नहीं किया। उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि कोई अपने राज्य में तीन बार जीतने के बाद सोच रहा है कि वह प्रधानमंत्री पद का एक दावेदार है। सिब्बल ने बल्लीमारन विधानसभा क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद कहा कि वहां कोई तीन बार जीतता है और सोचता है कि वह एक दावेदार है और उसने वहां कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं किया, जो भी हुआ वह केंद्रीय कोष से हुआ। उन्होंने मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तुलना करते हुए कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने पर शीला लगातार चौथी बार सत्ता में आएंगी, क्योंकि लोगों से उनका जुड़ाव ‘बेजोड़’ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शीला दीक्षित सड़कें बनवा कर संपर्क बहाल कराती हैं, लेकिन जिस तरह वह दिलों से जुड़ती हैं वह बेजोड़ है इसी वजह से मैं आज यह घोषणा कर सकता हूं कि शीला दीक्षित इस साल नवंबर में चौथी बार सत्ता में आ रही हैं, क्योंकि वह तेंदुलकर से कम नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:26 AM
उत्तर प्रदेश को पूरा सहयोग जारी रहेगा : चिदम्बरम

लखनऊ। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा संप्रग सरकार का नेतृत्व कर रही कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी करने के बावजूद केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को विकास के लिए पूरा सहयोग देती रहेगी। केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अच्छा काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व मे राज्य विकास के रास्ते पर चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैं नेताजी (मुलायम) को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश को विकास के लिए केन्द्र का पूरा समर्थन है और आगे भी जारी रहेगा। चिदम्बरम यहां उत्तर प्रदेश मे सार्वजनिक क्षेत्र-निजी क्षेत्र तथा ग्रामीण बैकों की तीन सौ शाखाओं का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र विकास के मामले में किसी भी राज्य से भेदभाव नहीं करता। केन्द्र की बस यही चिन्ता है कि सभी राज्य तेजी से विकास करें। सपा अध्यक्ष ने दो दिन पहले होली के दिन अपने गृह जिले इटावा में आगामी नवम्बर में लोकसभा चुनाव होने की संभावना व्यक्त करते हुए कांग्रेस को धोखेबाज और चालाक कहा था।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:28 AM
वर्जिनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के लिए
काल पेन ने किया अनीश चोपड़ा का समर्थन

वाशिंगटन। अभिनेता से नेता बने भारतीय अमेरिकी काल पेन ने व्हाइट हाउस के पूर्व प्रौद्योगिकी पदाधिकारी अनीश चोपड़ा को वर्जिनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद के लिए समर्थन दिया है। पेन ने वर्जिनिया के लोगों को ईमेल भेजकर चोपड़ा को उनके पहले चुनावी यात्रा में समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि मुझे पता है कि वे सरकार को एक नई और जरूरी दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। वे किसी प्रांतीय सरकार के लिए बेहद निष्ठापूर्वक काम करेंगे और वे एक ऐसी सरकार के लिए काम करेंगे जो सभी की बेहतरी के लिए काम करती है। वे किसी भी वर्जिनियावासी में बिना कोई भेदभाव किए सभी को सम्मान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें एक अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए देखा है, वर्जिनिया को उनके हाथ में सौंपने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। पेन की देश के युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है और नवम्बर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में युवा अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनका उपयोग किया था। पेन और अनीश चोपड़ा ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस में एकसाथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे जीतते हैं तो पहले भारतीय अमेरिकी होंगे जो वर्जिनिया में शीर्ष पद को ग्रहण करेंगे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:29 AM
अफ्रीका से ज्यादा संभावना किसी महाद्वीप में नहीं

वाशिंगटन। अमेरिका और अफ्रीका के सम्बंधों के विकास पर जोर देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ्रीकी नेताओं की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते दानदाता और ग्रहणकर्ता से ज्यादा होने चाहिए । ओबामा ने कहा कि इस महाद्वीप में स्थिरता कायम करना आवश्यक है क्योंकि तभी इसकी संभावनाओं और क्षमताओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। ओबामा ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में चार अफ्रीकी देशों- केप वर्डे के प्रधानमंत्री जोस मारिया पेरेरा नेवेस, मलावी के राष्ट्रपति जॉएस बांदा, सियरा लियॉन के राष्ट्रपति अर्नेस्ट बाई कोरोमा और सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल के साथ बैठक के दौरान यह बातें कहीं । बैठक के बाद ओबामा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं इन नेताओं को मुख्य रूप से यह संदेश देना चाहता था कि अमेरिका उनका सबसे मजबूत सहयोगी बनेगा और यह पुराने मॉडल के अनुसार नहीं होगा ,जिसमें हम दाता थे और वे एक सामान्य ग्रहणकर्ता बल्कि हमारा यह सम्बंध नए मॉडल पर आधारित होगा जो कि समान भागीदारी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य महाद्वीप में उतनी संभावनाएं नहीं हैं जितनी अफ्रीका में हैं। ओबामा ने अफ्रीका के देशों में स्थिरता लाने की जरूरत बताते हुए कहा कि तभी अमेरिका समन्वित विकास के लिए अधिक भागीदारी का मॉडल अपना सकेगा।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:29 AM
सिखों ने भी बंदूक पर नियंत्रण रखने का पक्ष लिया

वॉशिंगटन। अमेरिकी मूल के सिखों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा का साथ देते हुए सांसदों से अपील की है कि वे अमेरिका में बंदूक हिंसा रोकने के लिए कानून बनाएं। सिख और हिंदू समुदाय की कई नामी हस्तियों को एक समारोह में शिरकत करने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया था, जहां ओबामा ने कांग्रेस से फिर अपील की कि बंदूक पर नियंत्रण के लिए कानून पास करें ताकि देश में हाल में गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाया जा सके। व्हाइट हाउस समारोह के बाद सिख काउंसिल आॅन रिलीजन एंड एजुकेशन के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि अपने मतों से प्रेरित हम लोग अपने समाज को सुरक्षित बनाने के लिए काम करें। अपराधियों और मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों के हाथ से बंदूक दूर करने के उपायों का सभी को समर्थन करना चाहिए और हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि इसके लिए वह आगे आए। सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंह ने समारोह में हिस्सा लिया । इसमें शामिल होने वालों में गुरु नानक फाउंडेशन आॅफ अमेरिका के प्रभजोत सिंह कोहली, मेरीलैंड स्थित बरटोंसविले के गुरुद्वारा संत सागर के अधिकारी अमरजीत सिंह संधू और चर्चिल उच्च विद्यालय के विद्यार्थी गुरांश सिंह शामिल थे। मेरीलैंड के शिव विष्णु मंदिर के शिवा सुब्रमण्यम भी समारोह में उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:30 AM
जरदारी को मिली राहत

लाहौर। लाहौर की एक अदालत ने उस याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें अदालत की अवमानना के कानून के तहत राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। अदालत ने यह याचिका तब खारिज कर दी जब उसे सूचित किया गया कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख का राजनीतिक पद छोड़ दिया है। राजनीतिक पद छोड़ने के सम्बंध में अदालत के हालिया फैसले का पालन करने के लिए राष्ट्रपति की सराहना करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि जनता राष्ट्रपति से निष्पक्ष रहने और राष्ट्रपिता की भूमिका निभाने की उम्मीद करती है। याचिका पर सुनवाई कर रही पांच न्यायाधीशों वाली पीठ की अध्यक्षता कर रहे बंदियाल ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा अदालत के आदेश को स्वीकार करना बेहद सराहनीय है। यह कानून की श्रेष्ठता को दर्शाता है। संघीय सरकार के वकील वसीम सज्जाद ने अदालत को सूचित किया कि जरदारी ने पीपीपी के सह अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है और अब उनके पुत्र बिलावल भुट्टो जरदारी पार्टी के मुख्य संरक्षक हैं। सज्जाद ने कहा कि पीपीपी पाकिस्तान चुनाव आयोग में पंजीकृत है। इससे पहले उन्होंने अदालत से कहा था कि पीपीपी निजी संगठन है और वह चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं है लेकिन उनकी यह दलील न्यायाधीशों की समझ में नहीं आई। जरदारी ने इस मामले में किसी भी प्रतिकूल फैसले से बचने के लिए पिछले हफ्ते पार्टी के सह-अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। सज्जाद ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि अदालत का इस सम्बंध में आदेश आने के बाद राष्ट्रपति भवन में कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं हुई। अधिवक्ता अजहर सादिक ने लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा मई 2011 में दिए गए सुझावों के अनुरूप अपना राजनीतिक पद नहीं छोड़ने के लिए जरदारी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही चलाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:30 AM
जासूसी के शक में गिरफ्तार हुआ पाक नागरिक

बर्लिन। जर्मनी में एक पाकिस्तानी नागरिक को जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए सैन्य तकनीक से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश करने का आरोप है। संघीय अभियोजक कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि ब्रेमेन शहर के उत्तरी भाग से उमर आर. नामक एक 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को जर्मन गोपनियता कानून के तहत बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि उस पर शक है कि वह बीते वर्ष अक्टूबर महीने से पाकिस्तानी खुफिया विभाग के लिए काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसने एक अनुसंधान केंद्र में सहायक छात्र के तौर पर काम किया। उस पर आरोप है कि उसने सैन्य उद्देश्यों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। जज ने मामले में औपचारिक आरोप पत्र दाखिल होने तक इस युवक को हिरासत में भेज दिया है।

Dark Saint Alaick
30-03-2013, 04:31 AM
श्रीलंका में अल्पसंख्यक समुदाय की दुकान पर हमला

कोलंबो। राजधानी में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए किए जा रहे हमलों के तहत गुरुवार को एक उग्र भीड़ ने एक कपड़े की दुकान पर हमला कर दिया। प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल और कमांडो दस्ते को तैनात कर दिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरुवार देर शाम कोलंबो के बाहर स्थित कपड़ों के एक शोरूम ‘फैशन बग’ पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस भीड़ में शामिल सौ के करीब बौद्ध कट्टरपंथियों ने दुकान में आग लगा दी और इसके बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाई। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं। इस हमले में दुकान के एक कर्मचारी के सिर में चोट लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पत्रकारों और फोटोग्राफरों से उनके सामान भी छीनने की कोशिश की, जिस कारण इन लोगों को कुछ चोटें भी आई हैं। चार दशकों तक चले जातीय संघर्ष से उबरने की कोशिश में जुटे श्रीलंका में बीते कुछ महीनों से धार्मिक तनाव उभर कर सामने आ रहा है। यहां के बहुसंख्यक सिंहली समुदाय के कट्टरपंथी बौद्धों ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के तथाकथित कट्टरपंथ के खिलाफ संघर्ष का प्रण ले रखा है।