PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 [114] 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:36 PM
हार के बावजूद टीम के प्रदर्शन से खुश द्रविड़

चेन्नई। भले ही राजस्थान रायल्स कल चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया हो लेकिन कप्तान राहुल द्रविड़ अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। द्रविड़ ने कहा, ‘पूरी पारी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। 185 रन का स्कोर खराब नहीं था । गेंदबाजी के लिये हालात अनुकूल नहीं थे क्योंकि गेंद पसीने से गीली हो रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम का प्रदर्शन शानदार रहा । खासकर जिमी फाकनेर ने बेहतरीन गेंदबाजी की ।’ उन्होंने कहा कि मैच का एक और सकारात्मक पहलू हरफनमौला शेन वाटसन के 61 गेंद में 101 रन रहे। उन्होंने कहा, ‘जब कोई ऐसी पारी खेलता है तो आपको जीतना ही चाहिये । बिन्नी ने भी आखिरी ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया । मुझे लगा कि 185 का स्कोर अच्छा था।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:36 PM
संन्यास के बाद इत्मीनान महसूस कर रहे हैं हसी

चेन्नई। अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में आस्ट्रेलिया के लिये मैच विनर रहे माइकल हसी अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिये वह भूमिका निभा रहे हैं लेकिन एकमात्र फर्क यह है कि अब उन पर हर मैच खेलने का दबाव नहीं है । हसी के 51 गेंद पर 88 रन की मदद से कल चेन्नई ने राजस्थान रायल्स को 186 रन के लक्ष्य का पीछा करके पांच विकेट से हराया । हसी ने कहा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले से खुश हूं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त होता है और मेरे घर पर छोटे छोटे बच्चे हैं। मैं उनके साथ अब अधिक समय बिता रहा हूं । मैं अब तय कर सकता हूं कि कौन से मैच खेलना है और कौन से नहीं। संन्यास से पहले ऐसा नहीं था।’ राजस्थान के खिलाफ अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य कठिन था और हमें तेज शुरूआत की जरूरत थी । हमें अच्छी शुरूआत मिली और सुरेश रैना ने मुझ पर से काफी दबाव हटा दिया ।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:37 PM
दिल्ली में कमजोर सरकार के कारण चीन ने की घुसपैठ : सिन्हा

नई दिल्ली। चीनी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की खबरों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज आरोप लगाया कि ऐसा दिल्ली में कमजोर सरकार के कारण हुआ है। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि चीन के सैनिकों के भारतीय इलाके में प्रवेश करने जैसी घटनाओं पर नरम रूख नहीं अपनाया जाए।’ सिन्हा ने कहा कि लेकिन बुनियादी समस्या यह है कि दिल्ली में एक कमजोर सरकार है जिसके कारण बलात्कारियों से लेकर मालदीव और चीन तक को खुली छूट मिली हुई है। विभिन्न घोटालों की कथित तौर पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए सिन्हा ने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसमें प्रधानमंत्री सीधे संलिप्त है। इसलिए भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।’ भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए लोगों को भ्रमित करने और संसद के कामकाज में बाधा डालने के कांग्रेस और सरकार के कुछ मंत्रियों के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘जब हम सत्ता में थे तब वे (कांग्रेस) छोटी से छोटी बात पर सदन की कार्रवाई में बाधा डालते थे और अब हमें उपदेश दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘देश की जनता को कौन गुमराह कर रहा है, देश की जनता जल्द ही यह तय कर देगी।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:38 PM
डीएनए टेस्ट के बूते दबोचा गया इंदौर की ‘गुड़िया’ का गुनाहगार

इंदौर। पुलिस ने यहां चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की 10 दिन पुरानी गुत्थी को डीएनए टेस्ट के आधार पर सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस दुष्कर्मी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी की पहचान शिवा भील के रूप में हुई है। वह मूलत: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले का रहने वाला है और इंदौर में पिछले कुछ वक्त से हम्माली कर रहा था। उन्होंने बताया कि शिवा ने राजेंद्र नगर क्षेत्र के राउ कस्बे में 12 अप्रैल की सुबह ठंडा पेय दिलाने का लालच देकर मासूम बच्ची को उसके घर के पास से अगवा किया था। फिर एक नाले के नजदीक उसके साथ बलात्कार किया था। सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग निकला, जबकि इस घिनौनी वारदात की शिकार बच्ची उसके परिजन को बुरी तरह घायल मिली थी। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उसकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है और उसे अस्पताल से तीन दिन पहले छुट्टी मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शिवा को हफ्ते भर पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। उसके गले पर खरोंच के निशान भी पाये गये थे। लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बच्ची से बलात्कार के आरोप से साफ इंकार कर दिया था। बहरहाल, जब पुलिस ने जांच करायी तो शिवा का डीएनए उन नमूनों से मेल खा गया, जो पीड़ित बच्ची के शरीर से मेडिकल परीक्षण के दौरान लिये गये थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट कल 22 अप्रैल की रात मिली। इसके आधार पर शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने मामले की जांच के हवाले से बताया कि शिवा आदतन शराबी है। वह बच्ची से दुष्कर्म के बाद नर्मदा स्नान के लिये नजदीकी खरगोन जिले के बड़वाह गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: नंदन दुबे ने इस आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की रकम उस पुलिस टीम को प्रदान की जायेगी, जिसने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:38 PM
बलात्कार पीड़िता ने आग लगाकर जान दी

टीकमगढ (म.प्र)। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बल्देवगढ थानान्तर्गत चंदोली गांव में एक नाबालिग आदिवासी लड़की ने खुद से बलात्कार के बाद कल शाम आग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि चंदोली निवासी नाबालिग युवक लखन आदिवासी गांव के निकट खेत पर बनी झोपड़ी में कल शाम एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर रहा था कि तभी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई कमल वहां पहुंच गया और उसने अपनी बहन को छुड़ाया। इस दौरान जब कमल और लखन के बीच विवाद चल रहा था तो तभी लड़की पास ही बने घर में गयी और स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने लखन के खिलाफ बलात्कार एवं बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:38 PM
बच्ची समेत दो नाबालिग लड़कियां बनीं हवस का शिकार

सीतापुर (देवरिया)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर तथा देवरिया जिलों में एक बच्ची समेत दो नाबालिग लड़कियों को हवस का शिकार बनाया गया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सीतापुर के लहरपुर क्षेत्र में रविवार की रात मेराज नामक युवक ने 14 साल की नाबालिग लड़की को अगवा करके उससे कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया। देवरिया जिले में हुई एक और वहशियाना हरकत में भाटपार रानी इलाके में 15 वर्षीय लड़के रोहन ने कल पांच साल की एक बच्ची से बलात्कार किया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:39 PM
नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार

बलिया। देश में बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ उबल रहे गुस्से के बावजूद ऐसी वारदातों में कमी नहीं आ रही है । इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई जहां चार युवकों ने 15 साल की एक लड़की से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बांसडीह क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की रविवार की रात पड़ोस के एक मंदिर से अपनी मां को बुलाने जा रही थी कि तभी चार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि अपने साथ हुई दरिंदगी से क्षुब्ध लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे रोक लिया। पुलिस ने इस मामले में देवेन्द्र कुमार, श्यामलाल, मनोज कुमार तथा अमरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:39 PM
नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म

नारायणपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के बंगलापारा वार्ड में गुडरीपारा की एक नाबालिग लडकी का अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पत्नी की मदद से आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि गुडरीपारा निवासी रजनू वडे ने नारायणपुर थाना में 30 जनवरी को उसकी ।5 वर्षीया पुत्री जो कक्षा सातवीं में अध्ययनरत थी। पडोस में हो रही विवाह कार्यक्रम में गई थी जहां से घर नहीं लौटी। इसी आधार पर गुमुदगी का मामला दर्ज किया गया था तथा आसपास के क्षेत्रों में लगातार पतासाजी की जा रही थी। पीडिता ने गत शनिवार को थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया कि खौराभाट निवासी मंगतू राम विश्वकर्मा ने 30 जनवरी को विवाह स्थल से उसे जबरन अगवा कर कांकेर जिला के आमाबेडा ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर तीन माह तक शारारिक शोषण करता रहा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:40 PM
दो नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले मे दो नाबालिग बालिकाओ को भगाकर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले प्रकाश में आये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बिरला छराम नागदा मे कुछ दिन पहले 14 साल की बालिका को युवक निलेश शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के चिकली गांव निवासी 13 वर्षीय बालिका को उसी गांव का 16 वर्षीय विनोद चाकू की नोक पर रास्तें मे रोक कर भगा कर अपने साथ ले गया। युवक ने बाद मे बालिका के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने दोनो मामले मं पीडिताओ की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियो की सघनता तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:40 PM
अपहरण का नाटक रचने के आरोप में लड़की और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बिल्थरारोड क्षेत्र में कल कार सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक युवती के कथित अपहरण को पुलिस ने फर्जी बताते हुए यह ‘नाटक’ रचने के आरोप में लड़की तथा उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उभांव थाने में कल दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि क्षेत्र के बिल्थरारोड कस्बे के निवासी रामेश्वर तिवारी की 19 वर्षीय बेटी प्रियंका तिवारी को नगर पंचायत कार्यालय के पास कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपने वाहन में जबरन खींच लिया और भाग गये। पुलिस ने आज मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि प्रियंका अपने भाई के साले के साथ अपनी मर्जी से शादी के लिये गयी थी। उन्होंने बताया कि अपने अपहरण का नाटक करने वाली प्रियंका तथा उसके कथित प्रेमी राम आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:40 PM
विश्नोई को विजय शाह के समान ही मंत्रिमंडल से निकालें : अजय सिंह

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से एक सरकारी अधिकारी से तबादले के बदले उसकी पत्नी की मांग करने के आरोपी मंत्री अजय विश्नोई और आबादी के अनुपात में कम बलात्कार होने का बयान देने वाले राज्यमंत्री मनोहर उंटवाल को आदिवासी मंत्री विजय शाह की तरह तत्काल मंत्रिमंडल से निकालने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अपनी पत्नी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने जिस तत्परता के साथ विजय शाह का इस्तीफा लिया, उसी तरह उन्हें तबादले के बदले पशुपालन अधिकारी डा. सैयद हुसैन जैदी से पत्नी पेश करने की बात कहने वाले आरोपी मंत्री अजय विश्नोई को भी मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए। सिंह ने कहा कि पिछले डेढ वर्ष से आपके तंत्र में इस अधिकारी की शिकायत पर जब कार्यवाही नहीं हुई तो उसे अंतत: न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। सिंह ने कहा कि यह वही मंत्री हैं जिन्हें एक दवा घोटाले में लिप्त होने के चलते आपने मंत्री नहीं बनाया था। बाद में आपने न :न: केवल उन्हें मंत्री बनाया, बल्कि उन्हें क्लीन चिट भी दे दी। इन्हीं मंत्री द्वारा एक अधिकारी से उसकी पत्नी की मांग की जाती है और आप चुप रहते हैं। क्या उसका कोई अपना आत्मसम्मान नहीं है, इससे उसकी भावना को कोई ठेस नहीं पहुंचती। क्या यह आत्मसम्मान सिर्फ एक मुख्यमंत्री या शिवराज सिंह चौहान का हो सकता है, इस प्रदेश के आम आदमी का नहीं। सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा कि जो लोग दूसरों की भावनाओं का सम्मान नहीं करते, ऐसे मंत्रियों को आप तत्काल हटाएं, अन्यथा यह माना जाएगा कि आपके मन में नारियोें के सम्मान-अपमान के प्रति नजरिए में भेदभाव है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:41 PM
गलत नाम की वजह से आतंकी सुराग नहीं पहचान पाई होगी एफबीआई : सीनेटर

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर का मानना है कि बोस्टन विस्फोट के संदिग्ध तामरलेन सारनाएव की छह महीने तक चली रूसी यात्रा उसके नाम की स्पेलिंग गलत होने की वजह से एफबीआई की पकड़ में नहीं आ सकी होगी। कल हुए संवाददाता सम्मेलन में रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने संवाददाताओं को बताया, ‘वह रूस गया। हम यह कैसे जान सकते थे? उसके नाम की स्पेलिंग गलत होने की वजह से वह एकदम से नजर में नहीं आ पाया। यह मैं नहीं जानता कि उसने जानबूझकर अपने नाम की स्पेलिंग गलत लिखी या फिर ऐसा रूसी विमानसेवा एरोफ्लोट की गलती से हो गया।’ 26 वर्षीय सारनाएव की मौत पिछले सप्ताह पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में हो गई थी। जबकि उसके 19 वर्षीय भाई झोखर को पकड़ लिया गया और उसपर आतंकवाद के आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्राहम ने कहा कि उनकी यह जानकरी एफबीआई के साथ उनकी बातचीत पर आधारित है। ऐसा आरोप है कि तामरलेन अपनी रूसी यात्रा के दौरान चेचन इस्लामी कट्टरपंथियों से मिला था। इसकी जानकारी बहुत अधिक लोगों के पास नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यहां एक सवाल हम सभी को पूछना चाहिए कि क्या वर्ष 2012 से हमले तक, हम इस लड़के :बड़े भाई: द्वारा इंटरनेट और यूट्यूब पर जारी हर चरमपंथी बयान या क्रियाकलापों को नजरअंदाज कर सकते हैं? एफबीअई मुझे कह रही है कि उनकी जरूरत के कुछ उपकरण उसके पास नहीं हैं। तो क्या यह सवाल उठता है कि एफबीआई अपने पास उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल नहीं कर रही। या फिर सवाल यह है कि उसके पास पर्याप्त साधन हैं ही नहीं।’ ग्राहम ने कहा, ‘मुझे चिंता है कि आखिर एक गलत स्पेलिंग के चलते कैसे उसे पहचाना नहीं जा सका।’ ग्राहम ने तामरलेन पर पर्याप्त नजर न रखने के लिए संघीय सरकार की भी आलोचना की। वे ओबामा प्रशासन के उस फैसले से असहमत थे जिसके तहत छोटे भाई जोखर को अभी शत्रु लड़ाकू का दर्जा देने से इंकार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा फैसला अपरिपक्व है। कुछ दिनों के भीतर यह पता लगाने के लिए सबूत जुटाना हमारे लिए नामुमकिन है कि इस लड़के को युद्ध कानून के तहत पूछताछ के लिए पकड़ा जाना चाहिए या नहीं।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस युवक पर संघीय अदालत में मुकदमा चलाया जाना सही फैसला है। उन्होंने कहा, ‘संघीय स्तर पर मौत की सजा दी जा सकेगी। मेरे विचार में इस पर आतंकवाद का मामला चलाया जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:42 PM
अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे
कूका आंदोलन, मालवीय पर स्मारक सिक्के

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले ‘कूका आंदोलन’ से जुड़े स्मारक सिक्के अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। उचित भुगतान करने पर ये सिक्के डाकघरों से प्राप्त किये जा सकेंगे। मुम्बई स्थित भारत सरकार की टकसाल को कूका आंदोलन और मदनमोहन मालवीय से संबंधित स्मारक सिक्के तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। टकसाल के एक अधिकारी ने ‘भाषा’ से कहा कि ‘कूका आंदोलन’ से संबंधित 150 रूपये और 5 रूपये के स्मारक सिक्के पेश किये गए हैं जबकि पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन से जुड़े 100 रूपये और 5 रूपये के स्मारक सिक्के पेश किये गए हैं। सिक्के दो रूपों में पेश किये जा रहे हैं जिसमें एक नमूने :प्रूफ: की शक्ल में है जबकि दूसरा गैर प्रचलित :अनसर्कुलेटेड: के रूप में है। ये सिक्के आम जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे। मुम्बई स्थित भारत सरकार के टकसाल से इनकी बुकिंग करायी जा सकती है जो 19 अप्रैल 2013 से 10 जून 2013 तक हो सकेगी। कूका आंदोलन के संदर्भ में नमूने के रूप में स्मारक सिक्का प्राप्त करने के लिए 3607 रूपये और गैर प्रचलित रूप में प्राप्त करने के लिए 3125 रूपये का भुगतान करना होगा। पंडित मदन मोहन मालवीय के संदर्भ में नमूने के रूप में स्मारक सिक्का प्राप्त करने के लिए भी आम लोगों को 3607 रूपये और गैर प्रचलित रूप में प्राप्त करने के लिए 3125 रूपये का भुगतान करना होगा। अधिकारी ने बताया कि सिक्के का भुगतान बुकिंग की अंतिम तिथि के नौ माह के भीतर करना होगा। गौरतलब है कि अंग्रेजों के शासन के खिलाफ पंजाब में कूका आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान रहा है जिसका 1860 से 1872 तक काफी प्रभाव देखा गया। इस आंदोलन ने अंधविश्वास और कुप्रथाओं के खिलाफ भी लोगों में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। 1871 में अंग्रेजों और कूका आंदोलनकारियों के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखा गया और 1872 में काफी संख्या में आंदोलनकारियों को मार दिया गया जबकि इसके नेता राम सिंह को रंगून भेज दिया गया। महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 में हुआ था और हिन्दी को स्थान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 1884 में मालवीय जी के प्रयास से ही प्रयाग में हिन्दी हितकारिणी सभा की स्थापना की गई और इस कार्य में उनके सहयोगी बने माधव प्रसाद शुक्ल, रास बिहारी शुक्ल और पुरूपोत्तम दास टंडन। मालवीय ने लेफ्टिनेंट गर्वनर से भेंट की और हिन्दी न्यायालयों की भाषा बने, इसका पक्ष दृढता से प्रस्तुत किया। उन्होंने इस संदर्भ में अनेक स्थानों का दौरा किया और आंकड़े एकत्र कर ज्ञापन तैयार किया। पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से भी इस आंदोलन को आगे बढाया गया। 15 अगस्त 1900 को तत्कालीन शासन ने देवनागरी लिपी को अतिरिक्त भाषा के रूप में व्यवहार करने पर सहमति व्यक्त की।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:42 PM
कानून मंत्री इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें : स्वामी

नई दिल्ली। कोयला घोटाले से संबंधित सीबीआई की रिपोर्ट में कानून मंत्री द्वारा हस्तक्षेप की खबरों पर जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि कानून मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए या प्रधानमंत्री उन्हें हटाएं। स्वामी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं कानून मंत्री रहा हूं। मेरे कार्यकाल में सीबीआई अधिकारी जब भी आते थे तो इस बारे में बात होती थी कि संसद के प्रश्न में क्या बोलना चाहिए, क्या सामग्री रखनी चाहिए। लेकिन एक जांच चल रही है और उसमें क्या लिखना है, क्या नहीं लिखना, इस बारे में बात करना तो आईपीसी के तहत अपराध है। उन्होंने कहा, ‘मैं तो समझता हूं कि कानून मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए या पीएम को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।’ 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा की जेपीसी के समक्ष पेश होने की मांग नहीं माने जाने के संबंध में स्वामी ने कहा कि मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए राजा के नाम का जिक्र नहीं करना या उन्हें नहीं बुलाना तो समझ में आता है लेकिन उन्हें एक मात्र आरोपी बनाने के बाद भी उपस्थित होने का मौका नहीं देना तो तानाशाही है। ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘राजा को तो आरोपी भी नहीं एकमात्र अपराधी करार दिया गया।’ जनता पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इससे हमारी संसद की गीिरमा को ठेस पहुंची है। इससे यह भी स्पष्ट है कि उनके (सरकार के) पास छिपाने के लिए कुछ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में उनकी सुधारात्मक याचिका पर जुलाई में सुनवाई होगी और मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है। स्वामी ने कहा, ‘मैंने तो शुरू से कहा है कि राजा ने अकेले फैसला नहीं किया। कैबिनेट ने कहा था कि दो मंत्रियों को फैसला करना था। एक राजा थे और दूसरे वित्त मंत्री चिदंबरम थे।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:42 PM
नाबालिग से अश्लील छेड़छाड़ पर युवक गिरफ्तार

सागर (म.प्र)। जिले की तहसील बीना में कल 25 वर्षीय एक युवक को 10 साल की नाबालिग लड़की के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । बीना थाना प्रभारी एम.ए. सैयद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी दस वर्षीय लड़की साइकिल चला रही थी कि तभी बीना रिफाइनरी के एक सहयोगी संस्थान में सुपरवाइजर के तौर पर काम करने वाला नीरज कुमार उसे टाफी देने के बहाने कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और नीरज को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नीरज के खिलाफ बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:43 PM
भाग्य का खेल, व्यक्ति ने जीती बम्पर लॉटरी
लेकिन धन पाने से पहले ही हुई मृत्यु

कोट्टायम (केरल)। कोट्टायम के एक मजदूर के साथ भाग्य का एक अजीब खेल देखा गया। इस मजदूर ने 2 करोड़ की राशि बम्पर लॉटरी पुरस्कार में जीती लेकिन लॉटरी की राशि वह पाता इससे पहले ही उसकी मृत्यु सिंचाई के लिए बने एक तालाब में डूबने के कारण हो गई। उन्नी एक पेंटर था और वह मुश्किल से ही अपने जीवन का निर्वाह कर पाता था, लेकिन उसकी किस्मत खुली और वह ‘भाग्यशाली व्यक्ति’ बना। उसने पिछले महीने केरल सरकार के करूण्या लॉटरी में हुए ड्रॉ में पुरस्कार राशि जीती। लेकिन भाग्य को यह सब मंजूर नहीं था लॉटरी विभाग से वह लॉटरी के पुरस्कार की राशि पाता उससे पहले ही एक सिंचाई पूल में उसका पैर फिसल जाने के कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्नी को मिरगी की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था और संभवत: मिरगी का दौरा पड़ने के कारण ही वह पूल में गिर गया होगा। यह दुर्घटना कल तब घटित हुई जब कोट्टायम जिले के पाला शहर में स्थित उसके घर के पास एक खाली पड़ी जमीन में उगाई गई सब्जियों की सिंचाई की जा रही थी। उन्नी अभी कुंवारा था और उसने लॉटरी के पुरस्कार की इस राशि से खेती की जमीन खरीदने और अपने माता पिता और भाई बहनों के लिए घर बनाने का सपना देखा था। उसने लॉटरी की टिकट एक स्थानीय सहकारी बैंक में जमा की थी। लॉटरी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पुरस्कार की यह राशि उसके कानूनी उत्तराधिकरियों द्वारा संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें दे दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:44 PM
फरीदकोट जेल में स्थिति काबू में है: जेल अधीक्षक

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट की जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत पर हुयी हिंसा के एक दिन बाद आज जेल अधीक्षक जे.पी सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। फरीदकोट की जेल में कल हुई हिंसा में कई लोग घायल हुये थे जिनमें से दो की हालत गंभीर है। कैदियों ने एक विचाराधीन कैदी की मौत के विरोध में पत्थर और ईंट फेंके थे। सिंह ने बताया कि सत्र एवं जिला न्यायाधीश अर्चन पुरी ने मामले की न्यायिक जांच के लिये जेल का दौरा किया क्योंक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कल मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये थे। उन्होंने बताया कि जेल की कैंटीन को सबसे अधिक नुकसान हुआ है क्योंकि हिंसा पर उतारू कैदियों ने इसमें आग लगा दी थी। गौरतलब है कि एनडीपीएस कानून के तहत अभियोजन का सामना कर रहे 65 वर्षीय हर्ष सिंह की कल सुबह मौत हो गयी थी। जेल अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत की वजह मालूम होगी।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:45 PM
बलात्कार के आरोपी की तलाश में सुपौल पहुंची मध्य प्रदेश पुलिस

बांका। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी फिरोज खान की तलाश में बांका जिले में खाक छानने के बाद मध्य प्रदेश की पुलिस भारत नेपाल सीमा पर स्थित जिले सुपौल पहुंची, जहां से उसके (आरोपी के) पड़ोसी देश में भाग जाने की आशंका जताई जा रही है। बांका के पुलिस अधीक्षक पुष्कर आनंद ने आज बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव निवासी फिरोज खान की उसके गांव में तलाश और परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर कल बांका और मध्य प्रदेश पुलिस का संयुक्त दल सुपौल पहुंचा। पूछताछ में आरोपी के पड़ोसी देश नेपाल में भाग जाने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से आयी पांच सदस्यीय पुलिस टीम को पूरा सहयोग किया जा रहा है। आरोपी का मोबाइल स्विच आफ है। मध्य प्रदेश पुलिस बिहार पहुंचने के बाद लगातार छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि सिवनी जिले के घनसौर में गत 17 अप्रैल को पांच वर्ष बच्ची के साथ बलात्कार के बाद फिरोज भागकर बिहार आ गया था। पीड़ित बच्ची का इलाज नागपुर में चल रहा है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:45 PM
आयुर्वेद को बढावा देगा आईएसए

कोयंबतूर। इंडो-स्विस आयुर्वेद (आईएसए) फाउंडेशन भारत तथा दुनिया भर में आयुर्वेद को बढावा देगा और इसके लिए डब्ल्यूएचओ मानकों वाले अनुसंधान तथा पेशेवर प्रशिक्षण की मदद लेगी। आईएसए की संस्थापक अध्यक्ष सिमोन हुंजीकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। आईएसए की पहली बोर्ड बैठक यहां हुई। उन्होंने कहा कि आईएसए के संस्थापकों का लक्ष्य आयुर्वेद तथा इसके पारंपरिक सिद्धांतों को पूर्ण चिकित्सकीय प्रणाली के रूप में मान्यता दिलाना है। आर्य वैध फार्मेसी कोयंबतूर के प्रबंध निदेशक तथा आईएसए के परामर्शक मंडल के सदस्य पी आर कृष्णकुमार ने कहा कि पश्चिमी देशों को आधिकारिक चिकित्सकीय प्रणाली के रूप में आयुर्वेद को मान्यता देने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:46 PM
मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग लड़की से बलात्कार के कोई संकेत नहीं : पुलिस

सिलचर। असम में 9 साल की कथित बलात्कार पीड़िता का इलाज कर रहे अस्पताल की प्रारंभिक रिपोर्ट में उससे बलात्कार के कोई संकेत नहीं मिलने की बात कही गयी है। कछार के पुलिस अधीक्षक दिगन्त बोरा ने आज कहा, ‘सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे देख रहे डॉक्टरों द्वारा किए प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षणों में लड़की के बलात्कार या उसे यौनाचार के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’ हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जांच परीक्षणों की अंतिम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉक्टरों का कहना है कि लड़की अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने कहा कि चेहरा ढके दो अज्ञात लोगों ने करीमगंज से इस लड़की का अपहरण किया जो 21 अप्रैल को पेचाचेरा गांव में अपने दादा से मिलने गयी थी। उन्होंने बताया कि दोषियों को गिरफ्तार करने के लिये तलाशी अभियान चलाया गया है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:46 PM
अनाथालय बलात्कार मामला
मौत की सजा के खिलाफ करंजुले पहुंचा उच्च न्यायालय

मुम्बई। अनाथालय में एक लड़की की हत्या और मानसिक रूप से कमजोर पांच लड़कियों से सामूहिक बलात्कार के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ रामचंद्र करंजुले ने बम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है । सत्र अदालत ने 21 मार्च को रामचंद्र तथा पांच अन्य को नवी मुम्बई के कालम्बोली स्थित निजी ट्रस्ट कल्याणी महिला बाल सेवा संस्था द्वारा संचालित एक अनाथालय में तीन नाबालिगों सहित पांच लड़कियों से सामूहिक बलात्कार का दोषी ठहराया था । अनाथालय के निदेशक और प्रमुख आरोपी रामचंद्र को मुकदमे के दौरान यह प्रकाश में आने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी कि पीड़ितों में से एक जो तपेदिक से पीड़ित थी, की सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गई थी । दो अन्य आरोपियों खंडू कास्बे और प्रकाश खड़के को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी । अनाथालय की अधीक्षक सोनाली बडाडे और केयरटेकर को दस साल कैद की सजा सुनाई गई थी तथा नंदभाउ करंजुले को छेड़छाड़ का दोषी ठहराया गया था और उसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी । चार अन्य आरोपियों धीरूभाई लिम्बानी, नरेंद्र मेहता, सुरेखा करंजुले और कल्याणी करंजुले को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया था । अधिवक्ता महेश वासवानी ने कहा, ‘हमने रामचंद्र करंजुले की ओर से 20 अप्रैल को उच्च न्यायालय में अपील दायर कर मौत की सजा को चुनौती दी है । हम सोनाली बडाडे और नंदभाउ करंजुले के लिए अपील दायर करने की प्रक्रिया में हैं।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:47 PM
बलात्कार का शिकार हुई मध्य प्रदेश की पांच वर्षीय बच्ची की हालत बिगड़ी

नागपुर। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के घनसौर शहर में बलात्कार का शिकार हुई पांच वर्षीय एक बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। पीड़िता को महाराष्ट्र में नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही है।’ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता पीड़िता का हाल-चाल जानने के लिए कल शाम अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषी को राज्य पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी। मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार 17 अप्रैल को घनसौर में कथित रूप से 35 वर्षीय फिरोज खान ने बच्ची का बलात्कार किया था और फिर उसे एक खेत में फेंक दिया था। लड़की के माता पिता ने अगले दिन सुबह उसे बेहोश अवस्था में पाया। इसके बाद उसे जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में पीड़िता को हवाई एम्बुलेंस के जरिए नागपुर लाया गया और यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:48 PM
राष्ट्रीय संग्रहालय में निशुल्क गाइड

नई दिल्ली। अगर आप भी कलाप्रेमी हैं और विभिन्न कलाकृतियों के उन पहलुओं को जानना चाहते हैं जिनसे आम तौर पर लोग महरूम रहते हैं तो राजधानी दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। राष्ट्रीय संग्रहालय आज से विभिन्न कलाकृतियों के बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराने के लिए निशुल्क गाइड कार्यक्रम शुरू कर रहा है। ‘पथ प्रदर्शक’ नाम के इस 90 मिनट की अवधि वाले कार्यक्रम के तहत संग्रहालय की गैलरियों और लगभग 30 कलाकृतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय संग्रहालय की महानिदेशक वेणु वासुदेवन ने बताया कि यह वालेंटियर गाइड कार्यक्रम राष्ट्रीय संग्रहालय की प्रतिबद्धता है। राष्ट्रीय संग्रहालय में कामकाज के सभी दिन हम आगंतुकों के लिए कम से कम दो बार निशुल्क गाइडों द्वारा संग्रहालय का दौरा कराएंगे। इस मौके पर मंत्री चंद्रेश ने कहा कि लोगों ने कहा कि इसके लिए कोई नहीं आएगा, लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि 400 से अधिक लोगों ने इस कोर्स के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रोजगारपरक नहीं है, बल्कि देश की संस्कृति एवं इतिहास के प्रति प्यार दिखाने का मौका है। संस्कृति मंत्री चंद्रिका कटोच ने कहा, ‘यह पहला कदम है जिसे हमारे मंत्रालय ने बदलाव की दिशा में उठाया है और मैं इसमें शामिल होने से काफी खुश हूं।’ उन्होंने इस बात पर खुशी जतायी कि गाइड के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में 80 फीसदी से अधिक महिलायें हैं। राष्ट्रीय संग्रहालय के क्यूरेटर:शिक्षा: वी के माथुर ने बताया कि संग्रहालय ने कला प्रेमी वोलेंटियरों का एक समूह बनाने की परियोजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आगंतुकों की जरूरतों को पूरा करने के लिये शुरू किया गया है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:49 PM
तीसरा मोर्चा कभी हकीकत नहीं बनेगा : नायडू

नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनावों में तीसरे मोर्चे के सत्ता में आने की संभावना को खारिज करते हुए भाजपा के नेता वैंकेया नायडू ने आज कहा कि यह विचार ‘आजमाया हुआ और विफल हो चुका प्रयोग’ है, जो कभी हकीकत नहीं बनने वाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने आप को एक विकल्प के तौर पर पेश नहीं कर सकते। वैंकेया ने कहा, ‘इस देश में तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है। तीसरे मोर्चे के विचार को आजमाया जा चुका है और यह एक विफल प्रयोग साबित हुआ है। यह कभी भी हकीकत में नहीं बदलेगा।’ अनिवार्य मतदान के कानून की व्यवस्था की मांग करते हुए आंध्रप्रदेश के एक कार्यकर्ता द्वारा तीन दिवसीय अनशन से इतर नायडू ने कहा, ‘भाजपा जैसा कोई राष्ट्रीय दल ही विकल्प बनेगा।’ नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को समर्थन दे रहा हर दल ‘उनके भ्रष्टाचार में भागीदार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वे अपने आप को एक विकल्प के रूप में पेश नहीं कर सकते। मुझे इस बात का यकीन है कि लोग कांग्रेस को हटाना चाहते हैं और भाजपा व राजग को वापस लाना चाहते हैं। भाजपा जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी के द्वारा सही समय पर लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:49 PM
गडकरी ने चव्हाण से आधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने को कहा

मुंबई। महाराष्ट्र में आधारभूत संरचना के विकास की धीमी गति पर नाखुशी जाहिर करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से कहा है कि वह राज्य में आधारभूत संरचना की वृद्धि को आवश्यक प्रोत्साहन दें। गडकरी ने चव्हाण को भेजे अपने पत्र में कहा, ‘कभी औद्योगिक और आधारभूत संरचना की वृद्धि के मामले में पहले स्थान पर रहा महाराष्ट्र विगत कुछ वर्षों से इस मामले में पीछे हो गया है।’ गडकरी ने कहा, ‘राज्य सरकार के अनिर्णायक रवैये ने राज्य में आधारभूत संरचना के विकास की गति को प्रभावित किया है। दो बड़े क्षेत्र जो प्रभावित हुए हैं वे आधारभूत संरचना और उद्योग।’ उन्होंने कहा, ‘जब आपने दो साल पहले सरकार का कार्यभार संभाला तो आपने आधारभूत परियोजना के मामले में फैसले की गति तेज करने का वादा किया था। लेकिन इनमें से 5 लाख 50 हजार करोड़ रूपये की एक बड़ी परियोजना आगे नहीं बढी है।’ कांग्रेस और राकांपा के बीच राजनैतिक टकराव की खबरों का हवाला देते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह राज्य सरकार के निर्बाध कामकाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।’ गडकरी ने आरोप लगाया, ‘मुंबई शहर इसका सबसे बड़ा खमियाजा भुगत रही है। मुंबई में विभिन्न बड़ी विकास परियोजनाओं में काफी विलंब हुआ है और इससे खर्च काफी बढ गया है या शुरू होने में भी यह विफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ परियोजनाएं जो विलंबित हुई हैं उसमें नवी मुंबई हवाई अड्डा और तटीय रोड शामिल है जो विगत 24 महीने से कागज पर ही हैं।’ मोनोरेल परियोजना में विलंब और मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में विलंब पर गडकरी ने आरोप लगाया कि अवैध भूमि अतिक्रमण और नगर निकायों और रेलवे जैसे अन्य प्राधिकारों से अनुमति मिलने में विलंब के कारण इनमें विलंब हो रहा है। गडकरी ने कहा कि यहां तक कि जो परियोजनाएं अवैध भूमि अतिक्रमण का सामना नहीं कर रही हैं वो भी विलंबित हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें जो बहुचर्चित है वह है बांद्रा-वरली सीलिंक परियोजना। यह विगत कई वर्षों से विलंबित हुई है और इसकी लागत तकरीबन 420 करोड़ रूपये से बढकर 1800 करोड़ रूपये हो गई है। हालांकि इसमें अवैध अतिक्रमण का कोई मुद्दा नहीं है।’ वरली को हाजी अली से जोड़ने वाली सीलिंक परियोजना का दूसरा चरण अभी शुरू भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने हाल में मोनोरल परियोजना के लिए हाल में पांचवीं बार विस्तार को मंजूरी दी।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:50 PM
एक और बच्ची हुई बलात्कार की शिकार

सिवनी (मप्र)। जिले के अरी थाना क्षेत्र में साढे पांच वर्ष की एक बालिका से बलात्कार की घटना प्रकाश में आयी। पुलिस के अनुसार अरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारीटोला निवासी 40 वर्षीय मेहतर उईके ने कल शाम नशे की हालत में साढे पांच वर्ष की एक बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता के परिजन आज अरी थाना पहुंचे और बताया कि कल शाम तेज बारिश आंधी के बाद गांव के बच्चे गिरे आम बीन रहे थे। इसी दौरान आरोपी मेहतर उईके इस बच्ची को और अधिक आम देने का लालच देकर एकांत में ले गया और उससे कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित बालिका को उसके परिजनों के साथ चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। पुलिस ने आरोपी मेहतर उईके के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिले के घंसौर में गत 17 अप्रैल को बलात्कार की शिकार हुई पांच साल की बालिका की नागपुर के एक अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं तथा उनकी सूचना देने पर एक लाख रूपये का ईनाम रखा गया है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:50 PM
भारतीय मूल के आठ लोगों को सम्मानित करेंगे जूमा

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में दिग्गज राजनयिक एनुगा रेड्डी और भारतीय मूल के सात अन्य लोगों को यहां के लोकतंत्र तथा समृद्धि में योगदान देने के लिए ‘नेशनल आर्डर’ सम्मान दिया जाएगा। राष्ट्रपति जैकब जूमा आगामी 27 अप्रैल को इन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन लोगों को सम्मानित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस उस दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जब नेलसन मंडेला दक्षिण अफ्रीका में पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने थे। नेशनल आर्डर अलग अलग श्रेणियों में दिया जाता है। रेड्डी उन चार विदेशी नागरिकों में शामिल हैं, जिन्हें आर्डर आफ द कैम्पेनियंस से सम्मानित किया जाएगा। नस्लभेद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में रेड्डी ने बड़ा योगदान दिया। उस वक्त वह संयुक्त राष्ट्र में थे। रेड्डी के अलावा कुरैशा अब्दुल करीम, सुरैया बीबी खान, यूसुफ अब्राहमजी, मोहम्मद रिजवान मियां, आमिना देसाई, एसप जैसट और मूसा मुल्ला को सम्मानित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:51 PM
भारत की समुद्री, नभ क्षमताओं को समझता है चीन : विशेषज्ञ

हैदराबाद। भारत की समुद्री और नभ क्षमताओं से चीन अच्छी तरह वाकिफ है और वह कुछ ‘संदेह’ के साथ भारत-अमेरिका संबंधों पर नजर रखे हुए है । यह बात यहां चीन...भारत संबंधों की एक विशेषज्ञ ने कही । बीजिंग स्थित कारनेजी-सिंघुआ सेंटर फॉर ग्लोबल पॉलिसी में परमाणु नीति कार्यक्रम एसोसिएट लोरा सालमन ने कहा, ‘चीन महसूस करता है और मानता है कि भारत काफी आगे बढ चुका है और उसके पास समुद्री तथा नभ क्षेत्र में स्वदेशी क्षमताएं हैं।’ सालमन कल शाम यहां एडमिनिस्ट्रिेटिव स्टाफ कॉलेज आफ इंडिया में हैदराबाद स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित ‘फ्रैक्चर्ड मिरर्स : चाइनीज व्यूज आफ इंडिया डेटरेंस’ विषय पर अपना व्याख्यान दे रही थीं । उन्होंने कहा कि चीनी लोग भारत-अमेरिका संबंधों पर गहराई से नजर रखे हुए है। सालमन ने कहा, ‘चीन में तर्क दिया जाता है कि अमेरिका के साथ भारत के सबंधों से इसे छोटा (परमाणु) भंडार कायम रखने की अनुमति मिल रही है ।’ चीन-भारत संबंधों की विशेषज्ञ ने कहा, ‘पिछले एक दशक से (क्लिंटन की यात्रा और भारत से अमेरिकी प्रतिबंध हटने के बाद) भारत-अमेरिका संबंधों पर ध्यान केंद्रित रहा है । दोनों देशों :भारत...अमेरिका: के बीच व्यापक संबंधों के लिए इस तरह की पहल को चीन में कुछ संदेह से देखा जाता रहा है कि इसके पीछे अमेरिका और भारत का इरादा क्या है ।’ उन्होंने कहा, ‘जब भारत के परमाणु प्रतिरोध की बात होती है तो घरेलू माहौल :चीन में: अधिक गरम हो जाता है । चीनी सूत्रों के एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रतिरोध के मामले में भारत की नीति रक्षात्मक से आक्रामक, क्षेत्रीय से वैश्विक और निषेध से नियंत्रण की हो गई है ।’

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:51 PM
चीन के साथ विवाद शांतिपूर्ण ढंक से सुलझा लिया जाएगा : भारत
पड़ोसी देश को घुसपैठ से पहले की यथास्थिति बरकरार रखने को कहा

नई दिल्ली। भारत ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर में चीनी सैनिकों द्वारा की गई घुसपैठ से उत्पन्न स्थिति को ‘आमना-सामना’ करार देते हुए चीन से कहा है कि वह पूर्व की यथास्थिति बरकरार रखे। भारत ने आशा जताई कि चीन के साथ स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा। भारत ने कहा कि ऐसा दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौते के तहत किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा कि चीन द्वारा हाल में की गई घुसपैठ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मतभेद के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि घटना एक सेक्टर की ‘स्थानीय घटना’ है जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। हम इसे सीमा बलों के बीच एक आमने-सामने की स्थिति के रूप में देखते हैं। अकबरद्दीन ने गत 15 अप्रेल की घटना के बाद से सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत ने चीन से घुसपैठ से पहले की यथास्थिति बरकरार रखने को कहा है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:52 PM
सीमा विवाद का समाधान बेहतर रिश्तों के लिए कारगर : चीन

बीजिंग। लद्दाख में अपने सैनिकों की घुसपैठ की खबरों को खारिज करने के एक दिन बाद चीन ने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय सम्बंधों के ठोस विकास के लिए बेहतर माहौल तैयार करने के मकसद से सीमा विवाद के समाधान की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए। दोनों देशों की सेना के बीच फ्लैग मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि इस पर आगे कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। मैंने कल इस पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को दोहराना चाहती हूं कि चीन और भारत के सम्बंध अच्छी गति के साथ विकसित हुए हैं और दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दे पर ठोस संपर्क और सहयोग बनाए रखा है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे का सही ढंग से समाधान करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। इस मुद्दे का इतिहास है और समाधान बातचीत के जरिए होना चाहिए ताकि द्विपक्षीय सम्बंधों के ठोस विकास के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा सके।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:52 PM
घुसपैठ को लेकर भारत, चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक

नई दिल्ली। भारत और चीन के स्थानीय सैन्य कमांडर लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर में चीन के सैनिकों की घुसपैठ से पैदा हुए विवाद को सुलझाने के लिए फ्लैग मीटिंग कर रहे हैं। भारत ने चीन के सैनिकों की घुसपैठ का पता चलने के बाद पिछले हफ्ते चीन के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव ने पिछले हफ्ते बीजिंग में अपने समकक्ष से बात की थी, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत पर जोर दिया था। सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई ने चीन के राजदूत वी. वी. को साउथ ब्लॉक में तलब कर इस मुद्दे को सुलझाने की जरूरत पर बल दिया था। चीन ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर गौर करने के बाद जवाब देगा। नई दिल्ली में चीन के दूतावास से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बीजिंग में अपने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा दिए बयान को ही दोहराया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने कहा था कि चीन के सैनिक दोनों देशों के बीच के करार का पालन कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:53 PM
असम हिंसा से जुड़े सात मामले सीबीआई को सौंपे गए

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि पिछले वर्ष असम के कोकराझार जिले में हिंसा में संलिप्त पाए गए उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध दर्ज 5,776 मामले में से सात सीबीआई को सौंपे गए हैं। इस क्षेत्र में दीर्घाकालीन शांति एवं सौहार्द्र सुनिश्चित करने के उपाए सुझाने के लिए न्यायमूर्ति बी. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है। लोकसभा में गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि असम सरकार ने कोरकराझार और अन्य जिलों में पुलिस चौकियों की स्थापना करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2012 के बाद इस क्षेत्र में हिंसा की कोई बड़ी घटना होने की सूचना नहीं मिली है। राहत शिविरों में रहने वाले अपने मूल स्थानों को लौट गए हैं। मंत्री ने कहा कि हिंसा में संलिप्त पाए गए उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध 5,776 मामले दर्ज किए हैं और क्षेत्र में दीर्घाकालीन शांति एवं सौहार्द्र सुनिश्चित करने के उपाए सुझाने के लिए न्यायमूर्ति बी. के. सिंह की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। रामचंद्रन ने कहा कि इससे सम्बंधित सात मामले जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे गए हैं।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:53 PM
संसद चलने देनी चाहिए : शरद यादव

नई दिल्ली। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे तथा विधि मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किए जाने की भाजपा की मांग का समर्थन किया, लेकिन संसद में कामकाज नहीं हो पाने पर असंतोष जताया। यादव ने संसद परिसर में कहा कि संसद चलनी चाहिए। हमारे पास इतने मुद्दे हैं। प्रधानमंत्री और सरकार को कमजोर करार देने के विपक्ष के आरोप और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम तो उनके साथ हैं, लेकिन संसद को तो देश चलाना है। क्या भाजपा संसद नहीं चलने दे रही, इस पर उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के ही लोग नहीं हैं। काफी लोग हैं। पश्चिम बंगाल के मामलों, तेलंगाना आदि विषयों पर भी संसद नहीं चल पा रही। गौरतलब है कि दोनों सदनों में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण भाजपा, तेदेपा, सपा, द्रमुक और तेलंगाना समर्थक सदस्यों के अपनी-अपनी मांगों को लेकर हंगामे के कारण आज दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:53 PM
कर्नाटक में सुबह और शाम हो रहा है चुनाव प्रचार
तेज धूप चुनाव प्रचार पर भारी, उम्मीदवारों ने बदली प्रचार रणनीति

बेंगलूरु। गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए उम्मीदवार पांच मई को तय कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए सुबह और शाम के समय अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोपहर में तेज धूप और गर्मी की वजह से बहुत सारे उम्मीदवारों ने अपनी प्रचार रणनीति बदल दी है। वह दिन की शुरूआत में और दिन ढलने के बाद के समय अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि अब तक बेंगलूरु के मुख्य हिस्सों में उम्मीदवारों या उनके समर्थकों ने प्रचार पूरी तरह तेज नहीं किया है। रामनगर खंड से पूर्व मुख्यमंत्री एवं जद (एस) के अध्यक्ष कुमारस्वामी के खिलाफ खड़े कांग्रेस के उम्मीदवार मारीदेवारू देर रात तक अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वह सुबह सामूहिक बैठक करते हैं। दोबारा चुनाव लड़ रहे मल्लेश्वरम के वर्तमान भाजपा विधायक डॉक्टर सीएन अश्वनाथ नारायण के एक समर्थक एवं सहयोगी ने कहा कि उनके नेता सुबह के नाश्ते के समय निर्वाचन क्षेत्र के लक्षित समूहों के साथ बैठक करते हैं। इन बैठकों के लक्षित वर्ग में व्यवसायी, धार्मिक नेता, निवासी कल्याण संघ और युवा समूह शामिल हैं। बेंगलूरु के राजाजीनगर से चुनाव लड़ रही कर्नाटक जनता पार्टी की उम्मीदवार पूर्व मंत्री शोभा करंदलाजे सुबह 11 बजे तक घर-घर चुनाव प्रचार खत्म कर लेती हैं और इसके बाद अपने पार्टी कार्यालय में बैठकर काम करती है। वह दोबारा शाम चार बजे के बाद चुनाव प्रचार शुरू करती हैं और शाम साढ़े सात बजे तक इसे खत्म कर घर लौट जाती हैं। मेलूकोट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी उम्मीदवार एलडी रवि सुबह छह बजे से अपना प्रचार शुरू कर देते हैं। रवि ने कहा कि दोपहर में मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाता हूं।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:54 PM
लोकसभा ने पंचायती राज दिवस पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकानाएं दी

नई दिल्ली। लोकसभा ने बुधवार को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर इन संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की। सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि संविधान का 73वां संशोधन अधिनियम 1992 पारित होने के बाद 24 अप्रेल 1993 को लागू हुआ था जिसकी वजह से इस दिन को पंचायती राज दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 73वें संशोधन का असर ग्रामीण भारत में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है जहां ग्रामीण स्तर पर लोग अधिकार संपन्न हुए हैं। उन्होंने पंचायती संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने और इसमें योगदान देने की कामना की।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:55 PM
पंचायती राज दिवस : निर्वाचित प्रतिनिधियों को रास ने दी शुभकामनाएं
लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की

नई दिल्ली। राज्यसभा ने बुधवार को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ऐसी संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि देश भर में 24 अप्रेल को पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान का 73वां संशोधन अधिनियम 1992 पारित होने के बाद 24 अप्रेल 1993 को लागू हुआ था जिसकी वजह से इस दिन को पंचायती राज दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 73वें संशोधन का असर ग्रामीण भारत में आज साफ दिखाई देता है जहां ग्रामीण स्तर पर लोग अधिकार संपन्न हुए हैं। उन्होंने पंचायती संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लोकतांत्रिक आधार के और मजबूत होने की कामना की।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 10:58 PM
मुशर्रफ का अपमान हुआ, तो चुप नहीं बैठेगी सेना
पाकिस्तान के पूर्व जनरलों ने दी चेतावनी

इस्लामाबाद। अनेक रिटायर्ड पाकिस्तानी जनरलों ने चेतावनी दी है कि अगर वकीलो या न्यायपालिका ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को बेइज्जत किया तो सेना प्रतिक्रिया कर सकती है। आज एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) मिर्जा असलम बेग ने कहा कि सेना मुशर्रफ के मामले में एक ‘खास स्तर’ के बाद घटनाक्रम बरदाश्त नहीं करेगी। दैनिक डॉन की एक रिपोर्ट में बेग के हवाले से कहा गया है कि कुछ समूह वकीलों को पूर्व सैन्य तानाशाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बेग ने कहा कि वरना वे पूर्व सैन्य शासक को बेइज्जत करने की हिम्मत नहीं कर सकते थे जिन्होंने देश पर एक दशक से ज्यादा राज किया। पूर्व पाकिस्तानी जनरल ने कहा कि जब मुशर्रफ विदेश में थे तो ‘कुछ लोगों’ ने उनके लिए जाल बिछाया और सोशल मीडिया से यह छवि बनाई कि पाकिस्तान उनका इंतजार कर रहा है और आत्मनिर्वासन से उनकी वापसी पर उनका गरमजोशी से स्वागत किया जाएगा। बेग ने कहा कि पिछले माह पाकिस्तान पहुंचने पर उनको ‘बेइज्जत’ करने और मुशर्रफ के साथ सेना को गैरजरूरी कानूनी प्रक्रियाओं में घसीट कर सेना को उकसाने के नियोजित एवं समन्वित प्रयास किए गए। बेग ने कहा कि अगर वकीलों ने पूर्व सैन्य प्रमुख को बेइज्जत करना जारी रखा और संस्था (सेना) को अदालतों में घसीटने का प्रयास किया तो हालात खतरनाक बन सकते हैं। रक्षा विश्लेषक लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जमशेद अय्याज ने कहा कि सेना हालात पर निगाह रखे है। अय्याज ने इंगित किया कि अभी कोर कमांडर के रूप में सेना में काम कर रहे कम से कम नौ सैन्य अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें मुशर्रफ के कार्यकाल में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने दावा किया कि मुशर्रफ को अब भी सेना की कतारों में हिमायत हासिल है और निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी को मुशर्रफ को बेइज्जती से बचाने के लिए ‘भूमिका निभानी’ चाहिए। अय्याज ने दावा किया कि वरना मुशर्रफ के शुभचिंतक पूर्व सैन्य प्रमुख को बचाने के लिए हस्तक्षेप कर सकते हैं। एक अन्य रिटायर्ड जनरल एवं पूर्व सैनिकों के संगठन ‘एक्स-सर्विसमेन्स सोसाइटी’ के अध्यक्ष फैज अली चिश्ती ने कहा कि उनका मानना है कि अगर मुशर्रफ ने कोई गलत काम किया है तो उन्हें अदालत का सामना करना चाहिए, लेकिन वकीलों को उन्हें किसी अपराधी की तरह बर्ताव करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) मियां मोहम्मद महमूद ने भी कुछ इसी तरह के विचार पेश किए। सुरक्षा विश्लेषक आयशा सिद्दीका ने कहा कि सेना ने मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पूर्व सैन्य शासक ने उसकी सलाह नजरअंदाज कर दी। उनका कहना है कि सेना मुशर्रफ के बचाव के लिए सामने नहीं आएगी, क्योंकि यह उसकी छवि बिगाड़ देगी। इस बीच, पाकिस्तान बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों की जांच कर रहा है और वरिष्ठ वकील मुशर्रफ की हिमायत और मुखालिफत में अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:09 PM
थाइलैंड करेगा 291 अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों और संगठनों को प्रतिबंधित

बैंकॉक। थाइलैंड ने 291 अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। प्रतिबंधित संगठन देश में वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकेंगे। धनशोधन रोधी कार्यालय (एएमएलओ) के महासचिव सीहनात प्रयूनरात ने बताया कि थाइलैंड ने आतंकवादियों की काली सूची संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्राप्त की है। थाइलैंड ने यह घोषणा पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) को यह भरोसा दिलाने के लिए की है कि देश धनशोधन एवं आतंकवादी वित्तीय गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। आतंकवादियों की काली सूची में केवल विदेशी आतंकवादी समूह एवं आतंकवादी हैं। इसमें 227 आतंकवादी और 64 आतंकवादी संगठन शामिल हैं। न्याय मंत्री प्राचा प्रोमनोक की घोषणा के बाद सरकार सिडनी में धनशोधन (एपीजी) के एशिया प्रशांत समूह को अपनी कार्रवाई की जानकारी देगी। एफएटीएफ धनशोधन विरोधी एवं आतंकवाद वित्तीय कानूनों के लिए मानक तय करने वाला एक वैश्विक संगठन है। पिछले साल फरवरी में एफएटीएफ ने धनशोधन एवं आतंकवादी वित्त पोषण के खिलाफ जरूरी कदम उठाने में असफल रहने के लिए 15 देशों की अपनी डार्क-ग्रे सूची में थाइलैंड को शामिल कर लिया था। वहीं इस साल फरवरी में एफएटीएफ ने धनशोधन विरोधी अधिनियम एवं आतंकवाद रोधी अधिनियम में संशोधन के लिए दो विधेयक पारित करने के बाद थाइलैंड को डार्क ग्रे से हटाकर ग्रे सूची में डाल दिया। थाइलैंड को उम्मीद है कि कानूनों में बदलाव को देखते हुए एफएटीएफ थाइलैंड को अपनी निगरानी सूची से हटा देगा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:09 PM
केवल पर्यटन के लिए होगी मालदीव के लोगों को वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि मालदीव के नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति केवल पर्यटन प्रयोजनों के लिए होगी। लोकसभा में असादुद्दीन ओवैसी के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री एम रामचंद्रन ने कहा कि वर्तमान अनुदेशों के तहत 90 दिनों की अवधि के लिए भारत आने वाले मालदीव के नागरिकों को वीजा की शर्त में छूट प्राप्त है। इसे मालदीव सरकार द्वारा अपनायी जाने वाली प्रणाली के समरूप बनाने के लिए 12 फरवरी 2013 को स्पष्ट किया गया कि मालदीव के नागरिकों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति केवल पर्यटन प्रयोजनों के लिए होगी। मंत्री ने कहा कि यह भी निर्णय किया गया कि मालदीव के नागरिकों के मामले में पर्यटन वीजा पर फिर से प्रवेश करने की स्थिति में दो माह के अंतराल का प्रतिबंध लागू रहेगा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:10 PM
म्यामां ने यूरोपीय संघ के प्रतिबंध हटाने का स्वागत किया

बु्रनेई। म्यामां ने यूरोपीय संघ द्वारा देश के खिलाफ लगाए गए राजनीतिक एवं आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के फैसले का स्वागत करते हुए सुधारों एवं लोकतंत्र की दिशा में देश को आगे ले जाने का काम जारी रखने का भरोसा दिया। म्यामां के वरिष्ठ राजदूत आंग लिन ने बु्रनेई की राजधानी में आज आसियान की एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देश से और सुधारों की अपेक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि म्यामां अगले साल आसियान की अध्यक्षता संभालने के लिए उत्सुक है और वह दुनिया को यह दिखाएंगे कि उनका देश सुधारों को लेकर कितना गंभीर है। म्यामां ने 2006 में संगठन की सदस्यता ठुकरा दी थी क्योंकि तब म्यामां के खराब मानवाधिकार रिकार्ड की वजह से उसके आसियान अध्यक्ष बनने पर पश्चिमी देशों की सरकारों ने आसियान के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:10 PM
इस सप्ताह भारत आएंगे प्रचंड

काठमांडो। नेपाल की माओवादी पार्टी के प्रमुख पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे। वह हाल ही में चीन की एक सप्ताह की यात्रा से लौटे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रचंड शनिवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर काठमांडो से रवाना होंगे। वर्ष 2006 में शांति प्रक्रिया में यूनिफाइड कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ नेपाल (माओवादी) के शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष प्रचंड की यह तीसरी भारत यात्रा है। पार्टी के शांति प्रक्रिया में शामिल होने के साथ ही एक दशक से चला आ रहा संघर्ष समाप्त हो गया था। अपनी चीन यात्रा से पहले प्रचंड ने कहा था कि दोनों पड़ोसी देशों चीन और भारत की अपनी यात्रा के दौरान वह राजनीति की बजाय वह आर्थिक विकास पर अपना ध्यान केंद्रीत करेंगे। प्रचंड ने उच्चस्तरीय राजनीतिक तंत्र (एचएलपीएम) के नेता के रूप में चीन यात्रा की थी, जिसका गठन चुनावी सरकार को सलाह देने और मागदर्शन करने के लिए किया गया है। पिछले महीने बनाई गई इस सरकार के प्रमुख नेपाल के मुख्य न्यायाधीश खिलराज रेगमी हैं। प्रचंड की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह ऐसे समय पर हो रही है जब नेपाल में राजनीतिक दल नए चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर उलझे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:10 PM
बोस्टन विस्फोट के संदिग्ध साजिशकर्ता के खिलाफ पहली सुनवाई 30 मई को होगी

वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने बोस्टन विस्फोट के जीवित बचे एकमात्र संदिग्ध साजिशकर्ता जोखर सारनाएव के खिलाफ मुकदमे की पहली सुनवाई 30 मई को मुकर्रर की है। न्यायाधीश ने कल फैसला सुनाया कि मामले की पहली सुनवाई 30 मई को मैसाचुसेट्स जिला अदालत में होगी। चेचेन्या मूल के 19 वर्षीय जोखर सारनाएव के खिलाफ ‘नरसंहार के हथियार’ इस्तेमाल करने की साजिश के आरोप लगाए गए हैं और दोषी पाए जाने की सूरत में उसे मौत की सजा दी जा सकती है। न्यायाधीश ने कहा कि जोखर मानसिक रूप से स्वस्थ और सजग दिख रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुए दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव और जोखर सारनाएव के तौर पर हुई है। रूस में पैदा हुआ बड़ा भाई तामेरलान मारा गया, जबकि किर्गिजिस्तान में पैदा हुए जोखर को शुक्रवार को एक नाव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उसके सिर, गले, पांव और हाथ पर गोली के जख्म थे। इस मामले की संजीदगी और जोखर की हालत के मद्देनजर अधिकारियों ने अस्पताल के कमरे को ही एक अदालत में तब्दील कर दिया है, जहां जिला न्यायाधीश मारियाने बी बाउलर ने कार्यवाही शुरू की। इस मामले में भारतीय अमेरिकी आलोक चक्रवर्ती संघीय सरकार का पक्ष रखेंगे। न्याय विभाग ने कल प्रेस को दिए एक बयान में कहा था कि संदिग्ध के खिलाफ नरसंहार के लिए हथियार इस्तेमाल करने की साजिश और विस्फोटक का इस्तेमाल कर संपत्ति का नुकसान करने के आरोप लगाए गए हैं। बोस्टन में हुये इन विस्फोटों में तीन लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हुए।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:11 PM
बोस्टन विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिये मौन रखा गया

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो विस्फोटों में मारे गये और घायल हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के अन्य लोगों के साथ मौन रखा। ओबामा ने कल दोपहर 2:50 में व्हाइट हाउस में मौन रखा। बोस्टन में भी शहर के मेयर थॉमस मेनिनो और मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेवेल पैट्रिक भी विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित मौन में शामिल हुए। इन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज और सीनेट ने भी मौन रखा।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:11 PM
संदिग्ध साजिशकर्ता के शव को दफनाने पर असमंजस

बोस्टन। अमेरिका के बोस्टन शहर में कई मस्जिदों और इस्लामी समूहों द्वारा मैराथन के दौरान हुये विस्फोटों के संदिग्ध साजिशकर्ता तामरलान सरनाएव के शव को दफनाने की प्रक्रिया से दूरी बनाने के कारण इस सम्बंध में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ‘हफिंगटन पोस्ट’ ने इस्लामिक इंस्टिट्यूट आॅफ बोस्टन के इमाम तलाल ईद के हवाले से कहा कि मैं उसके लिये दफनाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहूंगा। यह संस्था इस क्षेत्र में मृतकों के कफन दफन का इंतजाम करती है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा व्यक्ति था जिसने जानबूझ कर लोगों की हत्या की। एक मुस्लिम के तौर पर उसके लिए कोई जगह नहीं है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:11 PM
बोस्टन विस्फोट के मामले में रेडिट ने माफी मांगी

सान फ्रांसिस्को। सोशल न्यूज एवं मनोरंजन वेबसाइट रेडिट ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि बोस्टन मैराथन विस्फोट के मामले में उसकी साइट के इस्तेमाल से बेकसूर लोग प्रभावित हुए। रेडिट महाप्रबंधक एरिक मार्टिन ने कल एक ब्लॉग पोस्ट पर कहा कि अच्छे उद्देश्यों के लिए शुरू किए जाने के बावजूद रेडिट पर कुछ इस तरह की चीज देखने को मिली जिसका बेकसूर लोगों पर नकारात्मक असर पड़ा। उन्होंने कहा कि हमें यह देखने की जरूरत है क्या हुआ और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में हम इसमें क्या मदद कर सकते हैं। मदद करने के लिए हम सब कुछ करेंगे। मार्टिन के मुताबिक रेडिट ने उस लापता कॉलेज छात्र के परिवार से माफी मांगी है, जिसके विस्फोटों में हाथ होने का गलती से जिक्र किया गया था। मार्टिन ने कहा कि जो कुछ हुआ उस पर रेडिट कर्मचारी और रेडिट पर मौजूद लोगों को खेद है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:12 PM
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से कोई हैरानी नहीं होगी : अमेरिका

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से उसे कोई हैरानी नहीं होगी और वह कोरियाई द्वीप के हालात की करीबी निगरानी कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इन हालात की करीबी तौर पर और सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं। हम कुछ समय से कह रहे हैं कि यदि मिसाइल का परीक्षण होता है तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि यह उन व्यवहारों की पद्धति पर हो रहा है जैसा कि हमने पहले देखा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों के साथ उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए काम कर रहा है। कार्नी ने सवालों के जवाब में कहा कि अमेरिका पिछले कुछ हफ्तों से हुए घटनाक्रमों की लगातार निगरानी कर रहा है।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:12 PM
म्यांमा की हिंसाग्रस्त स्थिति से अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन। अमेरिका ने म्यांमा के हिंसाग्रस्त इलाकों में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उससे स्थिति पर काबू पाने के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि हम बर्मा (म्यांमा) में हिंसा की घटनाओं और धार्मिक एवं जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के निर्देश की खबरों से चिंतित हैं। हमने बर्मा की सरकार से भविष्य में इस प्रकार की हिंसा रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। साथ ही हमने हिंसा का शिकार बने लोगों को समर्थन एवं सुरक्षा मुहैया कराने और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए निर्बाध एवं समय से मदद पहुंचाने की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा है। अमेरिका विश्व के उन कुछ देशों में शामिल है जो एक दशक से अधिक समय पहले ही नाम बदल जाने के बावजूद म्यांमा को बर्मा ही कहते हैं। प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमने सरकार, धार्मिक नेताओं और समाज के प्रतिनिधियों से कहा है कि मानवाधिकारों का सम्मान और उनकी सुरक्षा के साथ साथ एकता और सुलह से बर्मा में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्रभावित समुदायों को न्याय दिलाने, हिंसा के मूल कारणों का पता लगाने और भविष्य में इस प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने की अपील करते हैं ताकि बर्मा में जातीय समूह मिल कर रह सकें।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:13 PM
अमेरिका को व्यापक आव्रजन सुधार की जरूरत : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका को देश में वैध और अवैध दोनों तरह के आव्रजन से निपटने के लिए व्यापक सुधार प्रणाली कार्यान्वित करने की आवश्यकता है। इसने उन सांसदों का पक्ष लेने से इन्कार किया जो मांग कर रहे हैं कि बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए बम विस्फोटों के मद्देनजर वर्तमान सुधार को स्थगित रखा जाना चाहिए। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें एक प्रभावी समग्र आव्रजन प्रणाली की आवश्यकता है जो वैध और इस देश में एक करोड़ 10 लाख अवैध आव्रजकों दोनों से निपटने के लिए कार्यान्वित हो। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हमें विभिन्न कारणों के चलते समग्र आव्रजन सुधार के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है और इस सुधार से हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी सुरक्षा को लाभ मिलेगा। कार्नी ने बोस्टन बम धमाकों के मद्देनजर आव्रजन सुधार की आवश्यकता पर कुछ सांसदों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।

Dark Saint Alaick
23-04-2013, 11:13 PM
अलकायदा की साजिश से जुड़े होने के आरोप में कनाडा में दो गिरफ्तार

ओटावा। टोरंटो क्षेत्र में एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की अलकायदा समर्थित साजिश से जुड़े होने के मामले में कनाडा में दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। रॉयल कैनैडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कल संवाददाताओं को बताया कि चिहेब एसेंगेयर और राईद जसेर ईरान में मौजूद अलकायदा के लोगों की मदद से एक यात्री ट्रेन पर हमले की कथित योजना बना रहे थे। एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्धों को ‘ईरान स्थित अलकायदा तत्वों से मदद मिल रही थी’ और ‘इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि ये हमले सरकार प्रायोजित थे।’ अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए दोनों लोग ‘कनाडा के नागरिक नहीं हैं’, लेकिन उन्होंने यह खुलासा करने से इन्कार किया कि वे किस देश से ताल्लुक रखते हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मुख्य संदिग्ध कई साल तक मांट्रियल में रहा। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की योजनाएं ‘जातीय मूल पर आधारित न होकर एक विचारधारा पर आधारित थीं।’ उन पर हमला करने का षड्यंत्र रचने और लोगों के कत्ल के लिए एक आतंकवादी समूह के साथ साजिश रचने के आरोप हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ने ‘एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की योजना बनाई थी’, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह किस मार्ग पर किया जाना था। दोनों संदिग्धों पर पिछले अगस्त से नजर रखी जा रही थी। अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) भी आपराधिक जांच में शामिल है। ये गिरफ्तारियां अमेरिका के बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए दो बम विस्फोटों के एक हफ्ते बाद हुई हैं। इन धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 200 अन्य घायल हुए थे। इसके साथ ही कनाडा की संसद आतंक रोधी कदमों को कड़ा करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:00 AM
खोज और आविष्कार अमेरिका के जीन में हैं : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अमेरिका आज दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है क्योंकि खोज, विज्ञान और अभियांत्रिकी इसके लोगों के जीन में है। ओबामा ने व्हाइट हाउस साइंस फेयर 2013 में कहा कि अमेरिका हमेशा खोज, आविष्कार, अभियांत्रिकी, विज्ञान और साक्ष्यों से जुड़ा रहा है। हम यही तो हैं। यह हमारे जीन में हैं। इसी की वजह से हमारा देश दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना। व्हाइट हाउस की इस तीसरी सालाना विज्ञान प्रदर्शनी में देश भर के छात्रों के समूहों ने अपने नवोन्मेषी विचारों का प्रदर्शन किया। इन छात्रों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अपनी वैज्ञानिक, चिकित्सीय और तकनीकी खोजों के साथ ही हम आज दुनिया भर के लोगों के लिए योगदान करने में समर्थ हैं। ओबामा ने छात्रों से कहा कि अगर आप जैसे असाधारण युवा अपने कौशल का इस्तेमाल हमारे परिवार, समुदाय और देश के भविष्य के निर्माण में कर सकते हैं तो हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि आपके पास इसे करने के लिए जरूरी संसाधन हो।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:00 AM
भारतीय छात्रा की ओबामा ने की सराहना

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां तीसरे सालाना ‘व्हाइट हाउस साइंस फेयर’ में भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा की उसकी विज्ञान परियोजना को लेकर सराहना की। ओबामा ने विज्ञान प्रदर्शनी में पार्टलैंड की रहने वाली 17 वर्षीय मेघना राव से कहा कि हमें आप पर गर्व है। अच्छे काम जारी रखें। मेघना ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘चारकोल’ पर आधारित अपनी परियोजना के बारे में बताया। इस प्रदर्शनी में छात्रों के करीब 30 टीमों ने भाग लिया। मेघना को 2013 का ‘अमेरिकन नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम यंग नेचरलिस्ट’ पुरस्कार भी मिल चुका है। वह छात्रों द्वारा संचालित एक गैर लाभकारी संगठन का नेतृत्व भी करती है। व्हाइट हाउस के मुताबिक उसका संगठन विज्ञान प्रयोगों के जरिए हाई स्कूल के छात्रों को वंचित तबके के युवकों से जोड़ता है जिसका उद्देश्य उन सभी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:01 AM
विस्फोट के लिए किया मोबाइल का इस्तेमाल

वाशिंगटन। बोस्टन विस्फोट के जीवित बचे संदिग्ध साजिशकर्ता जोखर सारनाएव ने प्रेशर कुकर बम में विस्फोट करने के लिए स्पष्ट तौर पर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। एफबीआई ने अमेरिका की एक अदालत में दाखिल आपराधिक शिकायत में यह दावा किया है। एफबीआई (अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विस्फोट के बाद जहां हर तरफ अफरा-तफरी मची हुयी थी, वहीं संदिग्ध काफी शांत नजर आ रहा था। एफबीआई की शिकायत में कहा गया है कि तामेरलन ने गहरे रंग की बेसबॉल टोपी, सनग्लास, सफेद टीशर्ट पहनी हुई थी। उसके भाई ने सफेद बेसबॉल टोपी, टीशर्ट, काली जैकेट और गहरे रंग की पैंट पहनी हुई थी। इसमें कहा गया कि पहले विस्फोट से 30 सेंकेड पूर्व उसने फोन अपने कान पर लगाया और लगभग 18 सेकेंड तक यह स्थिति बनी रही। उसके फोन काटने के चंद सेकंड बाद ही लोगों को पहले विस्फोट के कारण भागते हुए देखा जा सकता था। इस मामले की संजीदगी और जोखर की हालत के मद्देनजर अधिकारियों ने अस्पताल के कमरे को ही एक अदालत में तब्दील कर दिया है, जहां जिला न्यायाधीश मारियाने बी बाउलर ने कार्यवाही शुरू की।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:02 AM
भुट्टो हत्याकांड की जांच में सहयोग करें मुशर्रफ
पाकिस्तानी अदालत ने कहा

इस्लामाबाद। एक पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधी अदालत ने ‘घोषित अपराधी’ एवं पूर्व सैन्य तानाशाह पररवेज मुशर्रफ से आज कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच में सहयोग करें। मुशर्रफ को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित उनके विला से रावलपिंडी आधारित अदालत ले जाया गया। उन्हें इस विला में नजरबंद रखा गया है। पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान के सामने पेश किया गया। 2008 में मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब वह रावलपिंडी स्थित अदालत के समक्ष पेश हुए। उनके वकील ने न्यायाधीश से कहा कि वह उस आदेश को निरस्त करें जिसमें मुशर्रफ को भगोड़ा करार दिया गया है। वकील ने पूर्व सैन्य शासक के बैंक खातों और संपत्तियों के परिचालन पर लगी रोक भी खत्म करने का आग्रह किया। सुरक्षा कारणों से बंद कमरे में सुनवाई कर रही अदालत ने जांच में मुशर्रफ के सहयोग नहीं करने के चलते उन्हें 2011 में भगोड़ा घोषित कर दिया था और उनकी संपत्ति के परिचालन पर रोक लगा दी थी। पूर्व सेना प्रमुख के वकील ने कहा कि ये आदेश वापस लिए जाने चाहिए, क्योंकि अब वह अदालत में पेश हो रहे हैं। मुशर्रफ पर 2007 में आत्मनिर्वासन से वतन लौटीं बेनजीर भुट्टो को नाकाफी सुरक्षा देने का आरोप है। 27 दिसंबर 2007 को एक राजनीतिक रैली के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। न्यायाधीश ने मुशर्रफ को जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुनवाई 3 मई तक स्थगित कर दी। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने रिपोर्टर को बताया कि मुशर्रफ ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं किया। अली ने कहा कि वह एक महीने तक जमानत पर थे लेकिन जांच में शामिल नहीं हुए। आज पहला मौका है जब वह अदालत में पेश हुए। मुशर्रफ चक शहजाद में अपने फार्महाउस में रह रहे हैं जिसे पिछले हफ्ते उप जेल घोषित कर दिया गया। सुनवाई के बाद मुशर्रफ को कड़ी सुरक्षा में फार्महाउस लौटा दिया गया। अदालत के बाहर, ढेर सारे वकीलों की हाथापाई मुशर्रफ के समर्थकों के साथ हुई। वकीलों ने पूर्व तानाशाह के समर्थकों को डंडों से पीटा और कई कारों को नुकसान पहुंचाया। टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दोनों समूहों को अदालत परिसर के बाहर एक सड़क पर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिखाया गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:02 AM
हैकिंग के आरोपी रायटर्स के संपादक ने नौकरी से हाथ धोया

सान फ्रांसिस्को। हैकरों के साथ मिलकर लॉस एंजिलिस टाइम्स की एक खबर को बिगाड़ने का षड्यंत्र रचने के आरोपी, समाचार एजेंसी रायटर्स के सोशल मीडिया संपादक को एजेंसी ने नौकरी से हटा दिया है। 26 साल के मैथ्यू कीज हैकिंग के आरोपों की सुनवाई के लिए कल संघीय अदालत में पेश होंगे। उनके वकीलों का कहना है कि वह खुद को दोषी नहीं मानेंगे। संघीय अभियोजकों ने कीज पर एनोनिमस नाम के हैकिंग समूह को टाइम्स की मूल कंपनी द ट्रिब्यून कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम हैक करने के लिए लॉग इन संबंधी सूचना देने का आरोप लगाया है। संघीय अदालत में पिछले महीने शुरू किए गए अभियोग में कहा गया कि ‘शार्पी’ नाम के एक हैकर ने दिसंबर 2010 में टाइम्स की एक खबर का शीर्षक बदलने के लिए इन सूचनाओं का इस्तेमाल किया। कीज का कहना है कि उनपर जो अरोप लगे हैं, उन्होंने वह अपराध नहींं किए हैं। रायटर्स से हटाए जाने पर उन्होंने कई आॅनलाइन मैसेज पोस्ट कर कहा कि रायटर्स ने आरोप लगने की वजह से उन्हें नहीं निकाला। वहीं थॉमसन रायटर्स के प्रवक्ता डेविड गिरारडीन ने कल कीज को हटाए जाने को लेकर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। अभियोजकों के अनुसार मामले में दोषी साबित होने पर कीज को 25 साल तक की कैद हो सकती है और उनपर 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लग सकता है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:03 AM
त्रिपोली स्थित फ्रांसीसी दूतावास में बम धमाका, दो घायल

त्रिपोली। त्रिपोली में फ्रांस के दूतावास में एक कार बम विस्फोट हो गया, जिसमें दो फ्रांसीसी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और दूतावास की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट की जानकारी दूतावास और लीबियाई सूत्रों ने दी। घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के संवाददाता ने कहा कि दूतावास के चारों ओर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और दूतावास की इमारत को भी भारी नुकसान हुआ। दूतावास के नजदीक ही खड़ी की गई दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। निवासियों ने कहा कि यह विस्फोट सुबह सात बजे के करीब हुआ। एक फ्रांसीसी सूत्र ने दूतावास के खिलाफ हुए इस ‘हमले’ की पुष्टि करते हुए कहा कि एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं। फ्रांस का यह दूतावास त्रिपोली के उपरी गार्गेश इलाके में दो मंजिला भवन में स्थित है। एक स्थानीय निवासी ने घटनास्थल पर कहा कि हमने सुबह सात बजे तेज धमाके की आवाज सुनी। फ्रांसीसी दूतावास को हमारे पड़ोस में बनाना एक बड़ी गलती थी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:03 AM
भाई के आदेश पर अकेले ही किए विस्फोट
बोस्टन धमाकों के संदिग्ध ने कहा

बोस्टन। बोस्टन विस्फोट के जीवित बचे एकमात्र संदिग्ध साजिशकर्ता जोखर सारनाएव ने अमेरिकी जांचकर्ताओं को बताया है कि उसने अपने बड़े भाई तामरलान सारनाएव के कहने पर विस्फोटों को अंजाम दिया था और इसके पीछे किसी विदेशी आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं है। सीएनएन ने अज्ञात आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि जोखर ने जांचकर्ताओं को बताया कि इन विस्फोटों के पीछे किसी अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं है। समाचार चैनल के अनुसार दोनों भाई धार्मिक अतिवाद से प्रेरित थे और उनका किसी इस्लामी आतंकवादी संगठन से प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। घायल जोखर का अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसे जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। जोखर अभी बात करने की स्थिति में नहीं है इसलिए प्रारंभिक जांच में उसने लिखित बयान दिए हैं। प्राप्त खबर के अनुसार जोखर ने बताया कि उसका भाई इस्लाम की रक्षा करना चाहता था। गौरतलब है कि उसका भाई पिछले सप्ताह मारा गया था। सीएनएन ने कहा कि सरकारी सूत्र ने आगाह किया है कि यह पूछताछ अभी प्रारंभिक है और जोखर के बयान की जांच किए जाने की जरूरत है। सीबीएस न्यूज ने भी बताया कि जोखर अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है और जांच अधिकारियों को उसके किसी आतंकवादी समूह से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:04 AM
उत्तर कोरिया ने की परमाणु राष्ट्र के रूप में मान्यता की मांग

सोल। उत्तर कोरिया ने परमाणु शक्ति के रूप में मान्यता की मांग की और कहा कि यह अमेरिका के साथ कोई वार्ता शुरू करने के लिए यह एक पूर्व शर्त है। सरकारी समाचार पत्र रोदोंग सिनमुन में प्रकाशित एक लेख में अमेरिका की इस मांग को ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताते हुए ठुकरा दी गई कि उत्तर कोरिया किसी वार्ता की शुरुआत से पहले अपना परमाणु हथियार एवं मिसाइल कार्यक्रम परित्याग करे। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह फरवरी में तीसरा परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया को औपचारिक रूप से कभी परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार नहीं करेगा। कोरियाई प्रायद्वीप में एक महीने से जारी सैन्य तनाव के बाद अब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने वार्ता की संभावना पर विचार करना शुरू कर दिया है। बहरहाल, अभी सभी पक्ष ज्यादातर ऊर्जा एक दूसरे की पूर्व शर्तों को खारिज करने में खर्च कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:04 AM
विवादास्पद द्वीपों के पास जापान के जल क्षेत्र में घुसे आठ चीनी जहाज

तोक्यो। जापान सरकार ने कहा है कि चीन के आठ सरकारी जहाज विवादास्पद द्वीपों के पास जापानी जल क्षेत्र में आज प्रवेश कर गए। तोक्यो द्वारा इस द्वीपसमूह के एक हिस्से का राष्ट्रीयकरण करने के बाद पहली बार किसी एक दिन में इतनी संख्या में जहाजों ने प्रवेश किया है। जापान के तटरक्षक ने इन जहाजों के पूर्वी चीन सागर के इन द्वीपों के पास तक प्रवेश करने की पुष्टि की। जापान तटरक्षक द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि समुद्री क्षेत्र निगरानी करने वाले जहाज सेनकाकू द्वीपों से 12 समुद्री मील की दूर पहुंच गए। गौरतलब है कि इन द्वीपों पर ताइवान भी अपना दावा करता है। जापान के मंत्रिमंडल के प्रमुख सचिव योशीहीदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि चीन के सरकारी जहाजों का बार-बार जापानी जल क्षेत्र में घुसना पूरी तरह अस्वीकार्य है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:04 AM
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री को भेजा गया धमकी वाला पत्र और संदिग्ध पाउडर

सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन को आज धमकी देने वाला एक पत्र और संदिग्ध पाउडर वाला एक पैकेज भेजा गया, जिसे उनके मंत्रालय ने ‘आतंकी’ कार्रवाई की कोशिश करार दिया। उनके कार्यालय के बाहर धमकी वाले सैकड़ों लीफलेट पाए जाने के एक दिन बाद यह पार्सल भेजा गया। इन लीफलेट में उत्तर कोरिया के खिलाफ किम के सख्त रवैए के लिए उनकी आलोचना की गई है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि इस पार्सल में संदिग्ध सफेद पाउडर था और इसके स्रोत का पता लगाने की जांच हो रही है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:05 AM
वसुंधरा ने बारां जिले की सभाओं में कांग्रेस को कोसा

जयपुर/कोटा। दूसरे चरण में कोटा से सोमवार को शुरू हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा मंगलवार को दूसरे दिन बारां जिले के विभिन्न इलाकों में पहुंचीं। इस दौरान इटावा, अयाना, पीपल्दा एवं मांगरोल आदि कस्बों में जनसभाएं हुर्इं। इन जनसभाओं में वसुंधरा राजे सहित भाजपा नेताओं ने कांग्रेस एवं मौजूदा राज्य सरकार पर निशाने साधे। राजे ने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया, अब छह महीने में सरकार क्या करेगी? सभाओं में गुजरात एवं मध्यप्रदेश के विकास मॉडल की बातें भी छाई रहीं। राजे ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज को बताने के बजाय कांग्रेस सरकार को कोसने पर ज्यादा जोर दिया। जनसभाओं को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इससे पहले मंगलवार सुबह अंता में वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अंता से रवाना होने के बाद पहली सभा इटावा में हुई। सोमवार को कोटा के दशहरा मैदान में हुई सभा के बाद देवरी व बारां में जनसभाएं हुर्इं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:07 AM
नासा ने अंतरिक्ष में तीन स्मार्टफोन भेजे
अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अब तक के सबसे किफायती उपग्रह साबित हो सकते हैं

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में तीन स्मार्टफोन भेजे हैं और ये अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अब तक के सबसे किफायती उपग्रह साबित हो सकते हैं। प्रत्येक स्मार्टफोन एक मानक क्यूबसैट ढांचे में रखा है जो तकरीबन चार वर्ग इंच का है। स्मार्टफोन उपग्रह के आॅनबोर्ड कंप्यूटर की तरह काम करता है। उसके सेंसर का उपयोग ऊंचाई की पैमाइश और कैमरे का उपयोग धरती के निरीक्षण के लिए हो रहा है। ये स्मार्टफोन रविवार को नासा की वैलप्स आईलैंड फ्लाइट फैसिलिटी से आॅरबाइटल साइंस कॉरपोरेशन के अंतारेज राकेट से भेजा गया। ‘फोनसैट्स’ की यह तिकड़ी कक्षा में संचालन कर रही है और बहुत उम्मीद है कि यह अब तक अंतरिक्ष में भेजा गया सबसे कम लागत का उपग्रह साबित हो। नासा के ‘फोनसैट’ मिशन का लक्ष्य यह निर्धारित करना है कि क्या उपभोक्ता श्रेणी के स्मार्टफोन का उपयोग एक सक्षम, लेकिन बहुत ही किफायती उपग्रह के मुख्य फ्लाइट एवियोनिक्स के रूप में किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:08 AM
देश में बाघों की संख्या बढ़ने के संकेत

नई दिल्ली। देश में बाघों की संख्या में वृद्धि होने के संकेत मिले हैं। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि संशोधित पद्धति का उपयोग कर हर चार साल के अंतराल में एक बार किए गए आकलन में देश में बाघों की संख्या बढ़ने के संकेत मिले हैं। उन्होंने बताया कि हालिया अखिल भारतीय अनुमान 2010 के अनुसार, बाघों की संख्या बढ़ कर 1706 तक हो सकती है, जबकि वर्ष 2006 के अनुमान के अनुसार यह संख्या करीब 1411 थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में 34 बाघों की मौत हुई। इनमें से पांच बाघ शिकार के चलते मारे गए और तीन बाघों की मौत प्राकृतिक एवं अन्य कारणों से हुई। 26 बाघों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जयंती ने बताया कि असम में अपने मूल स्थानों को छोड़कर अन्य जगहों पर आए बाघों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री ने विजय जवाहरलाल दर्डा के एक प्रश्न पर बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान विभिन्न राज्यों में रेल दुर्घटनाओं के कारण 16 हाथियों की मौत हुई, जबकि वर्ष 2011-12 में यह आंकड़ा 13 था। जयंती ने बताया कि असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और उसके बाहर पिछले तीन वर्ष और चालू वर्ष के दौरान 18 गैंडे शिकार में मारे गए। उन्होंने बताया कि कार्बेट बाघ रिजर्व के दक्षिणी भाग में 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की जा रही है और इसके लिए लंबी रेंज वाले इंटेलिजेंट थर्मल तथा इन्फ्रारेड कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:09 AM
मनमोहन के इस्तीफे की मांग सोनिया ने ठुकराई

नई दिल्ली। विपक्ष के हमलों से अविचलित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोयला घोटाला मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया। कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद जब संवाददाताओं ने सोनिया गांधी से इस बाबत सवाल किया तो उनका कहना था कि उन्हें मांग करने दीजिए। सुबह कोयला घोटाले और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर जब दोनों सदनों की बैठक लगभग एक घंटे के लिए स्थगित की गई तो तत्काल कोर समूह की बैठक बुलाई गई। कोयला घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा नए सिरे से हमला बोलने और प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के परिप्रेक्ष्य में कोर समूह की बैठक में जवाबी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने भी शिरकत की। सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए भाजपा ने मंगलवार को कोयला घोटाले के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। सोनिया ने सोमवार को ही संकेत दे दिया था कि विपक्ष के आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक जवाब देगी। उन्होंने नेशनल स्टूडेन्ट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक में कहा था कि कांग्रेस जन विपक्ष द्वारा सरकार को लेकर नकारात्मक प्रचार का डटकर मुकाबला करें। लोकसभा में मंगलवार सुबह बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्य कोयला घोटाले को लेकर हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के सामने नारेबाजी कर रहे थे। इसके अलावा वे कानून मंत्री अश्वनी कुमार को बर्खासत करने की भी मांग कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:09 AM
गुड़िया की हालत में सुधार
अस्पताल में अभी और दो हफ्ते पड़ सकता है रहना

नई दिल्ली। चिकित्सकों ने कहा कि दुष्कर्म पीड़ित पांच साल की बच्ची गुड़िया की हालत में सुधार हो रहा है। एक हफ्ते पहले दो युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा ने बताया कि उसने अच्छी तरह से नाश्ता किया है और उसका बुखार उतर गया है। वह पर्याप्त रूप से तरल और अर्द्ध ठोस आहार ले रही है। गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके की एक आवासीय इमारत में 15 अप्रेल को बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। उसे 40 घंटे बाद बरामद किया गया जा सका था। चिकित्सकों ने कहा है कि अस्पताल से उसे छुट्टी मिलने में अभी और दो हफ्ते का वक्त लगेगा।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:10 AM
पुलिस ने अदालत से कहा : प्रदीप और मनोज दोनों ने किया था दुष्कर्म
दूसरे वहशी को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। पांच साल की लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म के दूसरे आरोपी को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि प्रदीप और उसके साथी मनोज दोनों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय गर्ग ने 19 वर्षीय प्रदीप को 27 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि घटना की कड़ी का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जानी बाकी है। उसे सोमवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया था और ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदीप को अदालत में पेश किया गया। उसका चेहरा ढंका हुआ था। मुख्य आरोपी मनोज ने एजेंसी से कहा था कि उसने नहीं, बल्कि प्रदीप ने लड़की से दुष्कर्म किया था। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को अदालत से कहा कि दोनों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था। मनोज फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। अदालत ने जांच एजेंसी से पूछा था कि क्या दोनों आरोपियों ने बच्ची से दुष्कर्म किया था तो इसपर पुलिस अधिकारियों ने सकारात्मक जवाब दिया। लोक अभियोजक ने कहा कि हां, दोनों ने लड़की से दुष्कर्म किया था। अदालत ने मनोज के लिए कल के लिए पेशी वारंट जारी किया, क्योंकि पुलिस ने कहा कि वह प्रदीप के साथ उसका आमना-सामना कराना चाहती है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:11 AM
हेलीकॉप्टर सौदा : सीबीआई ने पूर्व वायुसेना प्रमुख के बैंकखातों पर रोक लगाई

नई दिल्ली। सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में आरोपित के रूप में नामित भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी और अन्य भारतीयों के बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगा दी है। एजेंसी सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि सीबीआई ने प्राथमिकी में नामित ‘तमाम भारतीय आरोपितों के कुछ बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि सीबीआई कथित घोटाले में नामित भारतीय कंपनियों एयरोमैट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और आईडीएस इन्फोटेक के बैंक खातों के परिचालन पर पहले ही रोक लगा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान त्यागी के चचेरे भाइयों (संजीव उर्फ जूली, राजीव उर्फ डोक्सा और संदीप) के बैंक खातों के परिचालन पर भी रोक लगाई जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में नामित अन्य जिन भारतीयों के बैंक खातों के परिचालन पर सीबीआई ने रोक लगाई है उनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बागरोडिया के भाई सतीश बागरोडिया शामिल हैं। सतीश बागरोडिया आईडीएस इन्फोटेक के अध्यक्ष हैं। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रताप अगरवाल और एयरोमैट्रिक्स के सीईओ प्रवीण बख्शी तथा कानूनी सलाहकार गौतम खैतान के बैंक खातों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सभी आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए हैं। त्यागी भारतीय वायुसेना के पहले प्रमुख हैं जिन्हें सीबीआई ने किसी भ्रष्टाचार या आपराधिक मामले में नामित किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वायुसेना प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान त्यागी और ‘उनकी मंजूरी से’ भारतीय वायुसेना ने ‘वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों लिए अनिवार्य अर्हता के रूप में सेवा उच्च सीमा (सर्विस सीलिंग) 6000 मीटर से घटा कर 4500 मीटर करने पर सहमत हो गई जिसका वह सुरक्षा एवं अन्य सम्बंधित कारणों के आधार पर कड़ा विरोध कर रही थी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:11 AM
भाजपा ने कर्नाटक को लूटा : राहुल

सिंधनूर (कर्नाटक)। कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि इस पार्टी ने राज्य को ‘लूटा है’। राहुल ने दावा किया कि पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ने चुनावी वादे तोड़े हैं और ‘उसे सिर्फ यह याद रहा कि राज्य में सार्वजनिक धन को कैसे लूटना है। उसने यही किया है। वह इसमें पहले से ही माहिर है।’ राहुल ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से भाजपा की ओर से किए गए चुनावी वादों से जुड़े सवाल किए और पूछा कि क्या सत्ताधारी पार्टी ने अपने वादे पूरे किए, इस पर लोगों ने जोरदार आवाज में ‘नहीं’ कहा। जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को ठेस पहुंचाई है और जो विश्वास लोगों ने उसमें दिखाया था उसे तोड़ दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने माफी मांगते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप में आप लोगों को इंतजार करना पड़ा। राहुल अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। चुनाव अभियान की शुरूआत करते ही भाजपा पर हमलावर हुए राहुल ने कहा कि भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ेगा। राज्य सरकार पर रोजगार, पानी एवं 24 घंटे बिजली आपूर्ति के वादे भूल जाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि पिछली बार आपने भाजपा को जीत दिलाई, आपने उन पर यकीन किया। उन्होंने आपसे 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया। क्या आपको यह सुविधा दी गई? उन्होंने आपसे रोजगार का वादा किया, क्या आपको रोजगार मिला? वे रोजगार, बिजली भूल गए। दिल्ली में भ्रष्टाचार की बात करने के लिए भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि विधानसभा की दो सीटें दो भाइयों (भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे बेल्लारी के खनन माफिया जनार्दन रेड्डी और करूणाकर रेड्डी) को दे दी गई। लौह अयस्क के अवैध निर्यात में कथित भूमिका के लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि आपका लौह अयस्क चीन को बेचा जाता है और वे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन यह संसाधन आपका है। यहां इस्पात कारखाने स्थापित किए जाने चाहिए। लेकिन इसके बजाय वे विधानसभा में बैठने की खातिर लौह अयस्क लूट रहे हैं। राहुल ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि पिछले पांच साल में भाजपा सरकार की क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं। किसी समय अमेरिका और जापान में जब कर्नाटक और बेंगलूरु की बातें होती थीं तो लोग यहां मौजूद रोजगार के मौकों की बातें करते थे, लेकिन, पिछले पांच साल में भाजपा सरकार की वजह से कर्नाटक ने अपनी चमक खो दी है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:12 AM
अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे ‘कूका आंदोलन’ के स्मारक सिक्के

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन और स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले ‘कूका आंदोलन’ से जुड़े स्मारक सिक्के अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। उचित भुगतान करने पर ये सिक्के डाकघरों से प्राप्त किए जा सकेंगे। मुम्बई स्थित भारत सरकार की टकसाल को ‘कूका आंदोलन’ और मदनमोहन मालवीय से सम्बंधित स्मारक सिक्के तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। टकसाल के एक अधिकारी ने कहा कि ‘कूका आंदोलन’ से सम्बंधित 150 रुपए और 5 रुपए के स्मारक सिक्के पेश किए गए हैं, जबकि पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन से जुड़े 100 रुपए और 5 रुपए के स्मारक सिक्के पेश किए गए हैं। सिक्के दो रूपों में पेश किए जा रहे हैं, जिसमें एक नमूने (प्रूफ) की शक्ल में है, जबकि दूसरा गैर प्रचलित (अनसर्कुलेटेड) के रूप में है। ये सिक्के आम जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे।
10 जून तक होगी बुकिंग :
मुम्बई स्थित भारत सरकार के टकसाल से इनकी बुकिंग कराई जा सकती है जो 19 अप्रेल 2013 से 10 जून 2013 तक हो सकेगी। कूका आंदोलन के संदर्भ में नमूने के रूप में स्मारक सिक्का प्राप्त करने के लिए 3607 रुपए और गैर प्रचलित रूप में प्राप्त करने के लिए 3125 रुपए का भुगतान करना होगा। अधिकारी ने बताया कि सिक्के का भुगतान बुकिंग की अंतिम तिथि के नौ माह के भीतर करना होगा।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:13 AM
मनमोहन के इस्तीफे का ‘कोई आधार नहीं’
सरकार ने भाजपा की मांग खारिज की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग को नामंजूर करते हुए सरकार ने कहा है कि इसका ‘कोई आधार नहीं है’। सरकार ने इसके साथ ही विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का वार्ता के जरिए हल निकाले जाने की बात कही। संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ‘मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भटकावकारी राजनीति का प्रयास कर रही है।’ कमलनाथ ने कहा कि पिछले नौ सालों में भाजपा ने कई बार प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की है और इसका कोई आधार नहीं है। भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए घुमाव फिराव की राजनीति करने का प्रयास कर रही है। मंत्री का यह बयान कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में भाजपा द्वारा सरकार पर हमला तेज करने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे तथा विधि मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किए जाने की मांग के बाद आया है। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की यहां हुई बैठक में इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया और सरकार पर कोल घोटाले का सच सामने आने से रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया।
सदन में की जाए बहस और चर्चा :
कमलनाथ ने संसद परिसर में कहा कि संसदीय लोकतंत्र में बहस और चर्चा का प्रावधान है और यह सदन में होना चाहिए। यह गलियों में नहीं हो सकता। इसलिए मेरा मानना है कि वार्ता के जरिए, हम सभी मुद्दों का समाधान ढूंढ सकते हैं। यह सुनिश्चित करना मेरा प्रयास होगा कि हम हल निकालें। इस बीच, वरिष्ठ भाकपा नेता और लोकसभा सदस्य गुरूदास दासगुप्ता ने सिंह के इस्तीफे की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कई अवसरों पर कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही के दोषी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके इस्तीफे की मांग किए जाने के कारण हैं। वह देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:14 AM
विपक्ष का दूसरे दिन हंगामा
संसद की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक घोटाला और 2-जी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे और कानून मंत्री अश्वनी कुमार की बर्खास्तगी की मांग कर रही भाजपा द्वारा सरकार पर हमला और तेज किए जाने के कारण संसद में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ और दोनों सदनों की बैठक समय से पहले स्थगित करनी पड़ी। दोनों ही सदनों में कार्यवाही बाधित रही। समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ को लेकर सरकार की निन्दा की। तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने केन्द्र पर आरोप लगाया कि वह पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला बर्ताव कर रहा है। हंगामे के कारण दोनों ही सदनों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका। लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद लगभग मध्याह्न 12 बजे, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे और कानून मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। भाजपा का आरोप है कि कुमार ने कोयला घोटाले पर उच्चतम न्यायालय को सीबीआई की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में हस्तक्षेप किया है। उधर द्रमुक ने 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी. सी. चाको के इस्तीफे की मांग की। सुबह दोनों ही सदनों की बैठक शुरू होने पर भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के सामने आ गए। वे ‘प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ और ‘कानून मंत्री को बर्खासत करो’ के नारे लगा रहे थे। उनके साथ अन्य विपक्षी सदस्य भी थे। संसद एक बार के स्थगन के बाद जैसे ही लोकसभा की बैठक मध्याहन 12 बजे शुरू हुई, भाजपा, तृणमूल, सपा और वाम दलों के सदस्य आसन के सामने आकर अपनी-अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने भी नारेबाजी की और पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर पोस्टर दिखाए। तेदेपा सदस्य भी इसी तरह के पोस्टर लेकर आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। वाम दलों के सदस्य ममता बनर्जी के शासन वाले पश्चिम बंगाल में ‘सरकार समर्थित हिंसा’ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा थमता न देख पीठासीन सभापति एम. थंबीदुरई ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में भी कमोवेश ऐसे ही हालात थे। भाजपा सदस्य प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आसन के सामने नारेबाजी कर रहे थे। दो बार के स्थगन के बाद जब सदन की बैठक दोपहर दो बजे शुरू हुई, भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा। उप सभापति पी. जे. कुरियन को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:15 AM
आज नहीं होगी संसद की बैठक

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों की बैठक बुधवार को नहीं होगी। लोकसभा में मंगलवार को हंगामे के कारण सदन की बैठक बाधित रही। लोकसभा की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित करते हुए पीठासीन सभापति थंबीदुरै ने घोषणा की कि महावीर जयंती के चलते सदन की बैठक अब 25 अप्रेल को होगी। उधर राज्यसभा में दो बार के स्थगन के बाद उपसभापति पी. जे. कुरियन ने दोपहर करीब दो बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की बैठक अब 25 अपे्रल को होगी। गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरूआती दो दिनों में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही और किसी भी सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:15 AM
प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रस्ताव नहीं : सरकार

नई दिल्ली। सरकार देशभर में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। पर्यावरण और वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि देशभर में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने तीन अप्रेल, 2013 को दिए अपने आदेश में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, केंद्र शासित प्रदेशों की प्रदूषण नियंत्रण समितियों और कुछ नगर निगमों को प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं निपटान) नियम 2011 और नगरीय ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन एवं निपटान) नियम 2000 के पालन पर स्थिति रिपोर्ट दायर करने का आदेश दिया था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:16 AM
बेंगलूरु विस्फोट मामले में तीन गिरफ्तार
धमाकों के मुख्य आरोपी अब भी फरार

चेन्नई। चेन्नई पुलिस ने पिछले हफ्ते बेंगलूरु में भाजपा कार्यालय के पास हुए बम धमाकों के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 16 लोग घायल हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर देर रात एक अभियान में तिरूनेलवेली के रहने वाले पीर मोहिदीन और बशीर को यहां के एक लॉज से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति को मदुरै से गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने विस्फोट को अंजाम दिया, लेकिन घटना के मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। मामले में कथित रूप से शामिल होने के लिए हाल ही में चार लोगों को केरल में हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए बेंगलूरु ने जाया गया है। कर्नाटक सरकार ने 17 अप्रेल को हुए बम धमाकों के दोषी लोगों के बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:19 AM
संसद चलने देनी चाहिए : शरद यादव

नई दिल्ली। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे तथा विधि मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किए जाने की भाजपा की मांग का समर्थन किया, लेकिन संसद में कामकाज नहीं हो पाने पर असंतोष जताया। यादव ने संसद परिसर में कहा कि संसद चलनी चाहिए। हमारे पास इतने मुद्दे हैं। प्रधानमंत्री और सरकार को कमजोर करार देने के विपक्ष के आरोप और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम तो उनके साथ हैं, लेकिन संसद को तो देश चलाना है। क्या भाजपा संसद नहीं चलने दे रही, इस पर उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के ही लोग नहीं हैं। काफी लोग हैं। पश्चिम बंगाल के मामलों, तेलंगाना आदि विषयों पर भी संसद नहीं चल पा रही। गौरतलब है कि दोनों सदनों में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण भाजपा, तेदेपा, सपा, द्रमुक और तेलंगाना समर्थक सदस्यों के अपनी-अपनी मांगों को लेकर हंगामे के कारण आज दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:41 AM
भाजपा के हमले के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक

नई दिल्ली। कोयला आवंटन घोटाले को लेकर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग के बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए मंगलवार को एक बैठक की। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की बैठक घंटे भर के लिए स्थगित होने के तुरंत बाद कांग्रेस की यह बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थे। सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए भाजपा ने मंगलवार को कोयला आवंटन घोटाले मामले में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की। लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा पंचायत राज दिवस का उल्लेख किए जाने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ गए और विभिन्न मुद्दों पर प्लेकार्ड लिए हुए नारेबाजी करने लगे। भाजपा सदस्य कोयला आवंटन घोटाले के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उधर, राज्यसभा में भी भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:49 AM
सचिन का 40वां जन्मदिन आज
फिलहाल खुद को क्रिकेट से जुदा करने का कोई इरादा नहीं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26700&stc=1&d=1366746548

नई दिल्ली। क्रिकेट का भगवान, मास्टर ब्लास्टर, महान खिलाड़ी कुछ इसी तरह के विशेषणों से मशहूर सचिन तेदुलकर बुधवार को अपने जीवन के 40 बरस पूरे करने जा रहे हैं और लिटिल मास्टर का इसके बावजूद भी फिलहाल थमने का कोई इरादा नहीं है। शायद यही खासियत है जो छोटे कद के इस इंसान को ‘सचिन’ बनाती है। क्रिकेट और सफलता का पर्याय बन चुके सचिन 24 अप्रेल को 40 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं और अपने 24 वर्ष के शानदार कॅरियर में इस खिलाड़ी ने जो सबक सभी को दिया वह है कभी न रूकना। पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर आने और अधिकतर साथी खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बावजूद भी सचिन का फिलहाल खुद को क्रिकेट से जुदा करने का कोई इरादा नहीं है। टेस्ट और वनडे के अपने रिकॉर्डों से भरे सुनहरे कॅरियर में सचिन को कई बार उतार-चढ़ाव का दौर देखना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से फिर सभी का मुंह बंद कराया। सचिन ने गत सप्ताह ही एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोग 2005 से मेरी रिटायरमेंट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे इन बातों से कभी घबराहट नहीं हुई। मेरा काम है खेलना और आपका लिखना। मैं खेलता रहूंगा और आप लिखते रहिए। दुनिया में शायद ही कोई क्रिकेटर हो जिसे उसके देश में ‘भगवान’ का दर्जा दिया गया हो। भले ही सचिन खुद को इस विशेषण से पुकारे जाने पर खुश न हो, लेकिन उनके प्रशंसको ने तो उनका मंदिर तक बना डाला है। वर्ष 1989 में 16 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के मैदान में कदम रखने वाले सचिन में आज भी वही जोश और जज्बा दिखाई देता है। अपने कॅरियर में 198 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सचिन ने 1989 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफपहली बार टेस्ट मैच खेला था और पाकिस्तान के खिलाफ ही 18 दिसंबर को पहला वनडे खेला था। दिलचस्प है कि इस मैच में सचिन शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि उस दौरान किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह बल्लेबाज एक महान खिलाड़ी बनेगा जो न जाने कितने दिग्गजों के रिकॉर्ड फतह करेगा और 100 शतक बना डालेगा। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर मे 53.86 की औसत से 198 टेस्टो मे 15837 रन बनाए है जिसमे 248 रनो की पारी सर्वश्रेष्ठ है 1 इसके अलावा उन्होने वनडे करियर मे 463 मैचो मे 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए है। हालांकि इसके बावजूद भी उन्हे कई लगातार आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा है। सचिन के कॅरियर पर सवाल तब खड़े हुए जब अपना 100वां शतक लगाने के लिए उन्हें एक वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा। ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मार्च 2012 मेंहालांकि सचिन को यह उपलब्धि हासिल हो गई। वर्ष 2006 में टी-20 नहीं खेलने का निर्णय करने वाले सचिन ने लगातार खुद पर उठ रहे सवालों के बीच गत दिसंबर एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
जब तक खेलेगा, खुश रहेगा सचिन : आचरेकर
सचिन तेंदुलकर के 40वें जन्मदिन से पहले उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए कहा है कि जब तक वह खेलेगा, खुश रहेगा। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता 80 बरस के आचरेकर की ओर से उनकी बेटी कल्पना ने कहा कि मेरा आशीर्वाद सचिन के साथ हमेशा है। आचरेकर कूल्हे की हड्डी में फे्रक्चर और बीमार होने से बात करने में असमर्थ थे। कल्पना के जरिए उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाए।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:50 AM
शानदार जश्न की तैयारी में कोलकाता

कोलकाता। सचिन तेंदुलकर भले ही बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं, लेकिन ‘सिटी आॅफ जॉय’ ने इस चैम्पियन बल्लेबाज के लिए शानदार जश्न की तैयारी कर रखी है। मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज तेंदुलकर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में होंगे। वह सुबह टीम होटल में केक काटेंगे। मुम्बई इंडियंस टीम के मैनेजर ने बताया कि हमने सुबह मैच से पहले विशेष कार्यक्रम रखा है, जिसमें तेंदुलकर मीडिया के सामने केक काटेंगे और बातचीत भी करेंगे। तेंदुलकर के करीबी एक व्यक्ति ने बताया कि वह हमेशा अपना जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं। उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बाद में रात आठ बजे तेंदुलकर 40 पाउंड का विशाल केक ड्रेसिंग रूम के बाहर काटेंगे जिसे बंगाल क्रिकेट संघ ने तैयार कराया है। कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि कैब तब भी जश्न मनाना चाहेगा जब वह 100 साल के हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:50 AM
लारा महान, लेकिन सचिन महानतम : गांगुली

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है सचिन तेंदुलकर जैसा महान क्रिकेटर उन्होंने आज तक अपने कॅरियर मे नहीं देखा है और शायद भविष्य में ऐसा कोई खिलाड़ी होगा भी नहीं जो ‘शतकों का शतक’ लगा सके। गांगुली ने एक संपादकीय में लिखे अपने लेख में मास्टर ब्लास्टर को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि ब्रायन लारा बेहतरीन खिलाड़ी है और रिकी पोंटिंग भी शानदार खिलाड़ी है, लेकिन मुझे यह कहते हुए कोई विरोधाभास नहीं है कि सचिन महानतम है। मुझे पूरा यकीन है कि अगले 50 वर्षों में भी ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं होगा जो 100 शतक लगा सके। जिस खिलाड़ी ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है उसकी प्रतिभा का आप अंदाजा लगा सकते हैं। भारत के सबसे सफलतम कप्तानोंमें से एक गांगुली ने कहा कि यदि एक अच्छे खिलाड़ी और सचिन में यदि अंतर के बारे में पूछा जाएगा तो मैं कहूंगा कि सचिन ही इसका जवाब है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:51 AM
खेल महासंघ हों टीमों के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार : संसदीय समिति

नई दिल्ली। भारतीय खेलों में टीमों के प्रदर्शन के लिए खेल महासंघ को जिम्मेदार ठहराए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए संसद की एक समिति ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए इन टीमों के प्रशिक्षण पर सरकार बहुत बड़ी राशि खर्च करती है। कांग्रेस के फ्रंसिस्को सरदिन्हा की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति ने भारतीय खेल प्राधिकरण के कामकाज पर लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खेल महासंघों को अंतर्राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के सम्बंध में सरकार के प्रति जवाबदेह बनाया जाए। रिपोर्ट में समिति ने यह भी कहा है कि देश में दो प्रतिस्पर्द्धा हॉकी महासंघ हैं। पहली, हॉकी इंडिया और दूसरी भारतीय हॉकी महासंघ है। इनमें से किसी को भी सरकार ने मान्यता प्रदान नहीं की है और इस बारे में मामला अदालत में लंबित है। समिति के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पालन में सरकार हॉकी इंडिया के साथ काम करेगी जिसे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मान्यता दी है। इसमें आगे कहा गया है कि लंदन ओलिंपिक 2012 में भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन का असर चयन प्रक्रिया पर भी पड़ा है। रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि भले ही खेल महासंघ स्वायत्तशासी होते हैं, लेकिन जहां तक अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों के चयन का सम्बंध है, समिति महसूस करती है है कि ये महासंघ टीमों के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराए जाएं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए इन टीमों के प्रशिक्षण पर सरकार बड़ी राशि खर्च करती है। उदाहरण के तौर पर 2011-12 में भारतीय हॉकी संघ का आवंटन 1809 करोड़ रुपए था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:51 AM
कुश्ती संघ के पूर्व महासचिव करतार सिंह निष्कासित

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार के लिए अपने पूर्व महासचिव करतार सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अनुसार दो बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता करतार सिंह को राष्ट्रीय संस्था से निकालने का फैसला अनुशासन समिति की सिफारिश पर किया गया। यह फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ की मंगलवार को यहां आम परिषद की विशेष बैठक में लिया गया। अनुशासन समिति के चेयरमैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईडी नानावती है। करतार पर अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार का मामला बना है। उसने 2012 में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के सिलसिले में भारतीय कुश्ती महासंघ और फीला दोनों के निर्देशों का उल्लंघन किया। इस प्रतियोगिता में न ही देश और न ही विदेश के चोटी के पांच पहलवानों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए एक करोड़ रुपए प्रायोजक पैसा हासिल किया और कुश्ती महासंघ के बार-बार अनुरोध के बावजूद इसका कोई हिसाब नहीं दिया गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:52 AM
बिंद्रा की आत्मकथा पर बनेगी फिल्म

नई दिल्ली। ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा ‘अ शॉट एट हिस्ट्री’ पर फिल्म बनाई जाएगी और अमेरिका स्थित एक प्रोडक्शन हाउस ने इसके अधिकार खरीदे हैं। न्यूयार्क से प्रशिक्षण प्राप्त अभिनेता अमित बोलाकानी को यह किताब रोमांचक लगी और उन्होंने अपने व्यावसायिक साझेदार के साथ फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे। उन्होंने कहा कि यह प्रेरणास्पद भारतीय कहानी है जिस पर बनाई जाने वाली फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को अच्छी लगेगी। हम अभी तय कर रहे हैं कि इसे निर्देशित कौन करेगा। अभिनेता राहुल बोस के एक ट्वीट के बाद उन्होंने इस किताब पर फिल्म बनाने की कवायद शुरू की। खेल विशेषज्ञ रोहित बृजनाथ ने बिंद्रा के साथ मिलकर यह किताब लिखी है जिसे 2011 में हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया। किताब में बिंद्रा के चंडीगढ़ से ओलिंपिक स्वर्ण पदक तक के सफर की दास्तान है। इसमें बताया गया है कि एथेंस ओलिंपिक 2004 की विफलता ने कैसे बीजिंग में पदक जीतने की उनकी ललक को जुनून में बदल दिया था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:52 AM
लाजोंग एफसी का फुटबॉलर पुर्तगाल टीम में

शिलांग। शिलांग लाजोंग फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के एडिन्हो जूनियर पोर्तो में 21 से 27 अप्रेल तक होने वाले अंडर- 19 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंग्लिश ब्लैकबर्न रोवर्स के साथ करार करने वाले जूनियर पिछले महीने लाजोंग के साथ खेलने भारत आए थे । वह ब्राजीली मूल के पुर्तगाली नागरिक है। जूनियर ने पुणे एफसी के खिलाफ पहले मैच में दो गोल किए थे। वह ब्राजील के पूर्व अंतरॉष्ट्रीय फुटबॉलर एडोन डो अमारल नेतो के बेटे हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:53 AM
फीफा अध्यक्ष ब्लेटर हुए हैकिंग का शिकार

लंदन। दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों के बाद अब अंतर्राष्टñीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष सैप ब्लेटर हैकिंग का शिकार बने हैं। ब्लेटर का अकाउंट हैक करने वाले हैकरों ने उन्हें कई आपत्तिजनक ट्वीट भेजे हैं, जिससे फीफा अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फीफा ने जारी बयान में कहा है कि अध्यक्ष ब्लेटर और फीफा वर्ल्ड कप का अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकरों ने ब्लेटर को कई बोगस संदेश भेजे हैं जिनमें लिखा है कि इस बात का निर्णय हो गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण ब्लेटर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में हैकर ने लिखा कि तो क्या यदि मैं कतर के प्रिंस से पैसा ले लूं। मैं अपने परिवार का खर्चा उठाने वाला सदस्य हूं। इतना ही नहीं फीफा की विश्वकप की आधिकारिक वेबसाइट भी हैकिंग का शिकार हुई है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:56 AM
बेंगलूरु में गेल का तूफान
आईपीएल ही नहीं टी-20 में भी एक पारी में सबसे अधिक रन, सबसे तेज शतक और सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया, 130 रन से हारा पुणे वारियर्स

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26701&stc=1&d=1366746985

बेंगलूरु। ‘सिक्सर किंग’ क्रिस गेल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मंगलवार को छक्कों और चौकों के साथ रिकॉर्डों की जमकर बरसात की जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु आईपीएल-छह के मैच में पुणे वारियर्स को 130 रन से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल हैं। गेल की इस तूफानी और करिश्माई पारी से बेंगलूरु ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 265 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। बारिश से प्रभावित मैच में पुणे वारियर्स की हार तो तभी सुनिश्चित हो गई थी जब गेल ने केवल 30 गेंदों पर शतक जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। पुणे की टीम आखिर में नौ विकेट पर 133 रन बना पाई। इस तरह से आरसीबी ने आईपीएल में रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले कोलकाता नाइराइडर्स ने 2008 में आरसीबी को इस मैदान पर 140 रन से हराया था। इस जीत से आरसीबी के आठ मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। पुणे वारियर्स की यह आठ मैचों में छठवीं हार है। मैच पूरी तरह से गेल मय बना रहा। उन्होंने आईपीएल ही नहीं टी-20 में भी एक पारी में सबसे अधिक रन, सबसे तेज शतक और सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया। गेल ने तिलकरत्ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिए167 रन की साझेदारी की जो आईपीएल का नया रिकॉर्ड है। इस साझेदारी में दिलशान का योगदान केवल 33 रन रहा जिसके लिए उन्होंने 36 गेंदें खेली। एबी डिविलियर्स ने भी गेल से प्रेरणा लेकर केवल आठ गेंदों पर तीन चौकोें और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इससे बेंगलूरु आईपीएल ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। इससे पहले का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2007 में कीनिया के खिलाफ जोहानसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बनाए थे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश थमने के बाद गेल तूफान देखने को मिला जिसमें भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर पुणे वारियर्स का प्रत्येक गेंदबाज के परखच्चे उड़ गए। गेल ने नौवें ओवर में केवल 30 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 124 रन था। भुवनेश्वर ने तीन ओवर में आठ रन दिए जबकि बाकी गेंदबाजों ने छह ओवर में 116 रन लुटा दिए थे। गेल शुरू से ही तूफान लाने के लिए तैयार बैठे थे। उन्होंने ईश्वर पांडे के पारी के दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके जड़कर शुरुआत की, लेकिन तभी बारिश आ गई। जिसके कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो स्टेडियम में छक्कों की बरसात शुरू हो गई। पांडे के ओवर की बाकी बची चार गेंदों में से तीन पर गेल ने चौके जमाए। गेल ने अपनी ताकत और छक्के जड़ने की कला का असली नजारा पांचवें ओवर से पेश किया। उन्होंने मिशेल मार्श के ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़कर 28 रन बटोरे। मार्श की जगह अली मुर्तजा आए तो उनका स्वागत दो छक्कों और एक चौके से किया गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:58 AM
आईपीएल के श्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

बल्लेबाज रन बनाम वर्ष
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 175* पुणे 2013
ब्रैंडम मैकुलम (कोलकाता) 158* बेंगलूरु 2008
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 128* दिल्ली 2012
मुरली विजय (चेन्नई) 127 राजस्थान 2010
पॉल वल्थाटी (पंजाब) 120 चेन्नई 2011

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:59 AM
एक पारी में सर्वाधिक छक्के

बल्लेबाज रन छक्के बनाम
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 175* 17 पुणे
ब्रैंडम मैकुलम (कोलकाता) 158* 13 बेंगलूरु
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 128* 13 दिल्ली
सनथ जयसूर्या (मुम्बई) 114* 11 चेन्नई
मुरली विजय (चेन्नई) 127 11 राजस्थान

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:59 AM
टीम का सबसे बड़ा स्कोर

टीम स्कोर विरोधी वर्ष
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु 263/5 पुणे 2013
चेन्नई सुपर किंग्स 246/5 राजस्थान 2010
चेन्नई सुपर किंग्स 240/5 पंजाब 2008
किंग्स इलेवन पंजाब 232/2 बेंगलूरु 2011
दिल्ली डेयरडेविल्स 231/4 पंजाब 2011

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 12:59 AM
आईपीएल के सबसे तेज शतक

खिलाड़ी शतक बॉल स्कोर कुल बॉल चौके छक्के बनाम वर्ष
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 30 175* 66 13 17 पुणे 2013
यूसुफ पठान (राजस्थान) 37 100 37 9 8 मुंबई 2010
एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद) 42 109* 47 9 10 मुंबई 2008
सनथ जयसूर्या (मुंबई) 45 114* 48 9 11 चेन्नई 2008
क्रिस गेल (बेंगलूरु) 46 107 49 10 9 हैदराबाद 2011
मुरली विजय (चेन्नई) 46 127 56 8 11 राजस्थान 2010
एन्ड्रयू साइमंडस (हैदराबाद) 47 117* 53 11 7 राजस्थान 2008
वीरेन्द्र सहवाग (दिल्ली) 48 119 56 13 6 हैदराबाद 2008
माइकल हसी (चेन्नई) 50 116* 54 8 9 पंजाब 2008
मुरली विजय (चेन्नई) 51 113 58 15 4 दिल्ली 2012

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:19 AM
गोपी से कोई मतभेद नहीं, लेकिन सिस्टम में खामियां : ज्वाला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26702&stc=1&d=1366748355

नई दिल्ली। देश की शीर्ष युगल खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता ज्वाला गुट्टा का यह कहना है कि उनका कोच पुलेला गोपीचंद के साथ किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है, लेकिन भारतीय बैडमिंटन संघ की व्यवस्था में अब भी कई खामियां है। ज्वाला ने कहा कि मेरा गोपी के साथ कोई मतभेद नहीं है, लेकिन मैं मानती हूं कि सिस्टम में कई खामियां है। मुझे इस बात को लेकर भी हैरानी है कि तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद युगल में अच्छे खिलाड़ी क्यों नहीं निकल पा रहे हैं। युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ने साथ ही कहा कि हमारे पास युगल में अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस बात को समझने के लिए बाइ के कर्ता धर्ता तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि ज्वाला गोपी पर आरोप लगा चुकी है कि वह राष्ट्रीय कोच होने के बावजूद निजी अकादमी चलाते हैं और भेदभाव करते हैं। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी युगल जोड़ीदार प्राजक्ता सावंत के गोपी के साथ विवाद और उनके मौजूदा समय में बिल्कुल अलग थलग पड़ जाने के बारे में पूछने पर ज्वाला ने भड़कते हुए कहा कि वह सिर्फ 20 साल की खिलाड़ी है और काफी अच्छी खिलाड़ी है, लेकिन उसके साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है वह कतई ठीक नहीं है। उससे कोई बात करने को तैयार नहीं है जबकि उससे बात की जानी चाहिए और जो भी परेशानी हो उसे हल किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:21 AM
भारतीय महिला टीम ने रोटरडम को हराया

नई दिल्ली। ऋतु रानी के दो गोल की मदद से भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को रोटरडम में अपने पहले मैच में हॉकी क्लब रोटरडम को 4-3 से हराया। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम रानी ने भारत की तरफ से आठवें मिनट में गोल किया। रोटरडम ने 13वें मिनट में मैदानी गोल किया तथा 19वें और 23वें मिनट में गोल करके बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया। ऋतु रानी ने 51वें मिनट मैदानी गोल दागा जबकि नमिता टोपो ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल किया। भारत की तरफ से विजयी गोल ऋतु रानी ने 62वें मिनट में किया। भारतीय टीम रोटरडम में 13 से 23 जून के बीच होने वाले महिला विश्व लीग राउंड तीन (सेमीफाइनल) की तैयारियों के सिलसिले में यह दौरा कर रही है। भारतीय टीम अब अगला मैच उट्रेच्ट की राष्ट्रीय टीम से खेलेगी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:21 AM
कोलकाता-मुम्बई का सामना आज

कोलकाता। चार हार के बाद अंकतालिका में नीचे खिसकी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना आईपीएल के मैच में बुधवार को मुम्बई इंडियंस से होगा। दोनों टीमें पिछले दो मैच हार चुकी है। वैसे मुम्बई के सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 40वां जन्मदिन होने के कारण मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है। तेंदुलकर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 47 गेंदों में 54 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे। अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स का समर्थन कर रहा ईडन गार्डन इस मैच में दो टुकड़ों में बंटा होगा चूंकि सचिन के प्रशंसकों की यहां भी कमी नहीं है। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद केकेआर सातवें स्थान पर खिसक गया है। दूसरी ओर मुम्बई इंडियंस छह अंक लेकर छठे स्थान पर है जिसे पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली ने हराया। केकेआर की परेशानी जहां उसकी बल्लेबाजी है, वहीं मुम्बई के गेंदबाजों ने निराश किया है। लगातार छह हार झेल चुकी दिल्ली ने मुम्बई के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। दूसरी ओर केकेआर के लिए सिर्फ पांच खिलाड़ी (गौतम गंभीर, जैक्स कालिस, ईयोन मोर्गन, सुनील नारायण और सचित्रा सेनानायके) खेल रहे हैं। युसूफ पठान लगातार खराब फॉर्म में हैं जबकि मनोज तिवारी, देबब्रत दास और रजत भाटिया कोई कमाल नहीं कर सके हैं। चेन्नई से चार विकेट से हारने के बाद केकेआर के कप्तान गंभीर ने कहा कि उनकी टीम ‘स्कूली बच्चों’ की तरह खेल रही है। केकेआर खेमा टीम में कुछ अहम बदलाव करने की सोच रहा होगा, क्योंकि ब्रेंडन मैकुलम, मानविंदर बिस्ला और इकबाल अब्दुल्ला जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी उसके पास है। नारायण पिछले सत्र में उनका ट्रंपकार्ड था, लेकिन इस सत्र में खिलाड़ियों ने उसका तिलिस्म तोड़ दिया है। रवीन्द्र जडेजा ने पिछले मैच में और पंजाब के मनप्रीत गोनी ने उससे पहले नारायण की गेंदों की जमकर धुनाई की।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:21 AM
आनंद को वितुइगोव ने ड्रॉ पर रोका

पेरिस। विश्वनाथन आनंद लगातार दूसरे दिन जीत से महरूम रहे जब एलेखाइन स्मृति शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में रूस के निकिता वितुइगोव ने उन्हें ड्रॉ पर रोका। पहले दिन आनंद को इंग्लैंड के माइकल एडम्स के हाथों अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी थी। उन्होंने मंगलवार को काले मोहरों से खेलते हुए कुछ बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सके। दूसरी ओर एडम्स ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए रूस के पीटर स्विडलेर को हराया। इस सुपर टूर्नामेंट में वह एकल बढ़त बनाए हुए हैं। चीन के डिंग लिरेन को फ्रांस के मैक्सिम वी लाग्रेव ने हराया। वहीं आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक को मात दी । लारेंट फे्र सिनेट और बोरिस गेलफांड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दस खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में एडम्स दो अंक लेकर शीर्ष पर है । लाग्रेव उनसे आधा अंक पीछे हैं। लिरेन, क्रैमनिक, आरोनियन, गेलफांड और फे्रसिनेट एक-एक अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि आनंद, स्विडलेर और वितुइगोव चौथे स्थान पर हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:22 AM
चेन्नई से हटाए जा सकते हैं विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के मुकाबले

चेन्नई। विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैगनस कार्लसन के बीच होने वाले विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले यहां चेन्नई के अलावा किसी अन्य स्थान पर कराया जा सकता है, क्योंकि कार्लसन को फिडे द्वारा चुना गया यह स्थान (चेन्नई) पसंद नहीं है । विश्व शतरंज महासंघ ( फिडे) ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और तमिलनाडु राज्य संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है कि यह विश्व शतरंज चैम्पियनशिप आनंद के गृहनगर चेन्नई में आयोजित होगी। यह पता चला है कि कार्लसन की टीम को चेन्नई में खेलने पर हिचक है, क्योंकि यहां का गर्म वातावरण और खानपान नार्वे से एकदम अलग है। कार्लसन के एजेंट के अनुसार 22 साल के युवा चैलेंजर को इस बात पर एतराज है कि विश्व चैम्पियनिशिप के लिए फिडे के नियमों के तहत प्रतियोगिता आयोजित करने की प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया। इसके लिए खुली बोली होनी चाहिए मुकाबले तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाना चाहिए और फिडे को इस बारे में कोई भी फैसला करने से पहले दोनों खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए। फिडे की वेबसाइट के अनुसार ये मुकाबले चेन्नई में 6 से 26 नवंबर को होने है, लेकिन अगर कार्लसन अपनी बात अड़ते है तो फिडे के पास इस प्रतियोगिता का स्थान बदलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। फिडे और तमिलनाडु शतरंज संघ के एमओयू के बावजूद कार्लसन प्रतियोगिता से पहले दोनों खिलाड़ियों के लिये अनिवार्य आवश्यक हस्ताक्षर करने से इंकार का सकता है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:22 AM
पीएमईएसी ने जारी की 2013-14 की आर्थिक समीक्षा
वृद्धि दर 6.4 फीसद रहने का अनुमान

नई दिल्ली। कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार की संभावना के बीच 2013-14 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसद तक पहुंच सकती है जो बीते पिछले वित्त वर्ष में पांच फीसद थी। यह बात प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने आज कही। प्रधानमंत्री की आर्थिक सहलाकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन ने यहां 2012-13 की आर्थिक समीक्षा जारी करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अभी से बेहतर होगी। हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर 6.4 फीसद रहेगी। मुख्य तौर पर वैश्विक वित्तीय संकट के असर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2012-13 में पांच फीसद तक सीमित रह गई। यह एक दशक की न्यूनतम वृद्धि है। रंगराजन को उम्मीद है कि 2012-13 के सकल घरेलू उत्पाद का संशोधित अनुमान केंद्रीय सांख्यिकी संस्थान (सीएसओ) के फरवरी में घोषित पांच फीसद के अग्रिम अनुमान से ज्यादा ही होगा।
रंगराजन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बार कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.5 फीसद हो सकती है जो पिछले वित्त वर्ष में 1.8 थी। इसी तरह औद्योगिक वृद्धि दर 4.9 फीसद (2012-13 में 3.1 फीसद) और सेवा क्षेत्र में 7.7 फीसद की वृद्धि की संभावना है जो पिछले वित्त वर्ष में 6.6 फीसद थी। रंगराजन ने कहा कि सितंबर से परियोजना को तेजी से मंजूरी देने के लिए की गई पहल का असर चालू वित्त वर्ष में दिखेगा। चालू खाते घाटे (कैड) में तीव्र वृद्धि के सम्बंध में रंगराजन ने कहा कि यह 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद के 4.7 फीसद के बराबर रहने की उम्मीद है जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 5.1 फीसद थी। विदेशों के साथ चालू प्राप्तियों और चालू खर्च के बीच का अंतर प्रतिकूल होने पर कैड की स्थिति बनती है। दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद के 6.7 फीसद की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया था। रंगराजन ने कहा कि चालू खाते के घाटे पर नियंत्रण सरकार की प्रमुख चिंता है। उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवा दोनों किस्म के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए भी यह बेहद आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुद्रास्फीति घटने के साथ लोगों का सोने के प्रति आकर्षण भी कम होगा। सोने और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर खर्च बढ़ने के कारण चालू खाते के घाटे पर दबाव बढ़ा।
रंगराजन ने कहा कि सरकार को सोने की मांग कम करने के लिए अन्य वित्तीय निवेश की योजनाओं पर मुनाफा आकर्षक बनाए रखना होगा। इसी तरह उन्होंने तेल आयात खर्च पर नियंत्रण के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी की व्यवस्था में संशोधन पर बल दिया। मंहगाई के सम्बंध में पीएमईएसी ने कहा कि मुद्रास्फीति अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है लेकिन निश्चित संकेत हैं कि थोकमूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति कम हो रही है। पीएमईएसी ने 2013-14 के दौरान मुद्रास्फीति करीब छह फीसद रहने का अनुमान लगाया है। 2012-13 के आखिर तक मुद्रास्फीति का अनुमानित आंकड़ा 5.96 फीसद है। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार ने कहा कि गैर खाद्य विनिर्माण उत्पादों के वर्ग में मुद्रास्फीति सहनीय स्तर के आसपास है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:23 AM
आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें

- 2013-14 में आर्थिक वृद्धि 6.4 फीसद रहने का अनुमान।
- वृद्धि में नरमी का दौर खत्म हुआ लगता है।
- वैश्विक अर्थव्यवस्था वृद्धि की वृद्धि हल्की रहने की संभावना।
- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के 2011-12 और 2012-13 के जीडीपी वृद्धि के अनुमान संशोधित आंकड़ों में और ऊंचे हो सकते हैं।
- निवेश और बचत की दरें कम हुई है।
- निवेश की अनुमानित दर 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद के 35.8 फीसद के बराबर रही।
- घरेलू बचत दर पिछले वित्त वर्ष में 30.8 फीसद रही।
- चालू खाते का घाटा 2013-14 में घट कर सकल घरेलू उत्पाद का 4.7 फीसद रहने का अनुमान है जो 2012-13 में 5.1 फीसद था।
- वस्तु व्यापार घाटा 2013-14 के दौरान 213 अरब डॉलर (जीडीपी के 9.9 प्रतिशत के बराबर) रहने का अनुमान है जो 2012-13 में 200 अरब डॉलर (जीडीपी का 10.9 प्रतिशत) था।
- विदेशों में काम कर रहे भारतीयों द्वारा भेजा गया धन 2013-14 में 113 अरब डॉलर (जीडीपी का 5.3 फीसद) होने का अनुमान है जो 2012-13 में 105.8 अरब डालर :सकल घरेलू उत्पाद का 5.7 फीसद) था।
- वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 36 अरब डॉलर रहने की संभावना।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26703&stc=1&d=1366748760

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:27 AM
रिलायंस जियो ने भारती के साथ समझौता किया

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई ‘रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड’ एशिया प्रशांत क्षेत्र में डाटा संपर्क प्रदान करने के लिए भारती एयरटेल के समुद्री केबल नेटवर्क का उपयोग करेगी। दोनों कंपनियों ने इस आशय के समझौते की घोषणा की। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने इससे पहले इस महीने के शुरु में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ उसके फाइबर आप्टिक नेटवर्क के उपयोग के जरिए देश में 4जी सेवाएं मुहैया कराने के लिए 1,200 करोड़ रुपए का सौदा किया था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:27 AM
कई वैश्विक रिटेलर भारत में स्टोर्स खोलने के इच्छुक

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि टेस्को और सैन्सबरीज सहित कई वैश्विक खुदरा कंपनियों ने भारत में अपने बहु-ब्रांड खुदरा स्टोर्स खोलने की इच्छा जताई है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि वैश्विक रिटेलरों ने इच्छा व्यक्त की है, इनमें टेस्को और सैन्सबरीज शामिल हैं। कुछ और कंपनियों कैरेफोर, एचएंडएम ने भी इच्छा जताई है, लेकिन उनकी ओर से औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है। इसलिए वे सभी आ रही हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:27 AM
शारदा समूह की अनियमितता की जांच शुरू

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शारदा समूह द्वारा कथित तौर पर धोखाधड़ी से चलाई जा रही निवेश योजना के खिलाफ जनाक्रोश के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस कंपनी धन जुटाने की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूंजी बाजार नियामक इस बात की जांच कर रहा है कि जनता से धन जुटाने के दौरान क्या सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) नियमन का उल्लंघन किया गया। सूत्रों ने बताया कि सेबी ने ताजा दौर की यह जांच उसे कुछ शिकायतें मिलने के बाद शुरू की है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:28 AM
जरूरत पड़ी तो केवाईसी नियमों में बदलाव करेंगे

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्रीय बैंक जरूरत पड़ने पर अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों में बदलाव कर सकता है ताकि बैंकों के कामकाज में ‘लेनदेन के स्तर पर होने वाली त्रुटि’ को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि प्रणाली सही है, कोई दिक्कत नहीं। लेन देन के स्तर पर कुछ त्रुटियां हमेशा होती है और इन मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है। बैंक जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम उठाएंगे और आवश्यकता होने पर भारतीय रिजर्व बैंक नियामक की ओर से सुधारातक कदम उठाएगा। चक्रवर्ती से पूछा गया था कि क्या रिजर्व बैंक केवाईसी नियमों में बदलाव पर विचार कर रहा है। हाल ही में एक पोर्टल कोबरापोस्ट ने दिखाया था कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक कथित रूप से अनांकेक्षित धन को निवेश उत्पादों में रखने को तैयार हैं। चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा कि हम जांच कर रहे हैं, कारोबार के तौर तरीकों को बदल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:28 AM
रतन टाटा को निदेशक के तौर पर मिले एक करोड़

न्यूयार्क। देश के शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा को न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी अल्कोआ इंक के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य करने के लिए वर्ष 2012 के दौरान एक करोड़ रुपए से ज्यादा मेहनताना मिला। उल्लेखनीय है कि रतन टाटा दिसंबर 2012 में टाटा समूह से सेवानिवृत हो गए थे। वह यहां की इस एल्युमीनियम उत्पादक कंपनी में वर्ष 2007 से निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हैं। टाटा समूह की बागडोर साइरस मिस्त्री को सौंपने के बाद वह दिसंबर में समूह से सेवानिवृत हो गए और अब वह टाटा समूह के चेयरमैन एमिरिटस हैं। अल्कोआ ने वर्ष 2012 की सालाना रिपोर्ट में कहा है कि 75 वर्षीय टाटा को निदेशक के तौर पर वर्ष 2012 के दौरान 2,10,000 डॉलर (करीब 1.1 करोड रुपए) का भुगतान किया गया। वर्ष 2011 के दौरान उन्हें इसके लिए 2,05,625 डॉलर का भुगतान किया गया था। इसी महीने शुरु में टाटा ने अल्कोआ में अपनी शेयरधारिता बढ़ाकर करीब 1.5 करोड़ रुपए से अधिक कर ली थी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:28 AM
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 30.1 प्रतिशत बढ़कर 1,889.8 करोड़ रुपए रहा। देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,453.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2012-13 की संपूर्ण अवधि में बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 30.9 प्रतिशत बढ़कर 6,869.6 करोड़ रुपए पहुंच गया। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 21.1 प्रतिशत बढ़कर 11,127.5 करोड़ रुपए रही, जबकि शुद्ध ब्याज आय 20.6 प्रतिशत बढ़कर 4,295.3 करोड़ रुपए रही। वहीं गैर-ब्याज आय बढ़कर 1,803.6 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,628.9 करोड़ रुपए थी। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन खर्च 17.7 प्रतिशत बढ़कर 2,663.7 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान, बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा। अपे्रल-मार्च 2012-13 वित्त वर्ष की पूरी अवधि में बैंक ने 6,726.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो 31 मार्च,12 को समाप्त वर्ष की तुलना में 30.2 प्रतिशत अधिक है। वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 41917.5 करोड़ रही जबकि शुद्ध प्राप्ति 21.4 प्रतिशत बढ़ कर 22663.7 करोड़ रुपए रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन एक साल पहले के 4.4 प्रतिशत से सुधर कर 4.5 प्रतिशत तथा लागत और आय का अनुपात 49.6 प्रतिशत रहा। 31 मार्च 2013 को समाप्त वर्ष में बैंक का कुल कारोबार 4,00,332 करोड़ रुपए रहा जिसमें 2,39721 करोड़ रुपए शुद्ध अग्रिम थे। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 2 रुपए के शेयर पर 5.5 रुपए की दर से अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:29 AM
दक्षिण कोरियायी कंपनी एलजी के लिए भारत से हैं बड़ी उम्मीदें
भारत अगले तीन साल में तीसरा सबसे बड़ा बाजार होगा

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता सामान बनाने वाली दक्षिण कोरियायी कंपनी के लिए भारत से बड़ी उम्मीदें हैं और कंपनी को लगता है कि यह बाजार अगले तीन साल में उसका तीसरे नंबर का सबसे बड़ा बाजार होगा। इस दौरान भारत में कंपनी का सालाना कारोबार 25,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। एलजी की शतप्रतिशत अनुषंगी एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने 2012 में 16,000 करोड़ का कारोबार किया था और कंपनी के लिए भारत पांचवां सबसे बड़ा बाजार रहा। एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वोन ने बातचीत में कहा कि मैं भारत की अर्थिक स्थिति में सुधार के प्रति आशावादी हूं। हमारी कंपनी की वृद्धि भी यहां के आर्थिक रुझान पर निर्भर करती है। मेरा मानना है कि अगले तीन साल में भारत एलजी के लिए तीन शीर्ष बाजारों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि बिक्री से होने वाली 16,000 करोड़ रुपए की आय के साथ भारतीय परिचालन का वैश्विक कारोबार में योगदान छह फीसद है। क्वोन ने कहा कि तीन शीर्ष बाजारों में शामिल होने के लिए भारत से आय कम से कम 25,000 करोड़ रुपए के स्तर की होनी चाहिए। बिना विशिष्ट आंकड़ा बताए उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में वैश्विक आय में भारत का योगदान छह फीसद से काफी ऊंचा होगा। फिलहाल अमेरिका एलजी का सबसे बड़ा बाजार है जिसके बाद उसका घरेलू बाजार कोरिया है। ब्राजील और रूस तीरे और चौथे स्थान पर हंै। निर्यात के बारे में क्वोन ने कहा कि हम फिलहाल विश्व के 70 देशों को निर्यात कर रहे हैं और कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात बाजार का हिस्सा करीब 10 फीसद है। निर्यात बढ़ रहा है और हम कारोबार का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। एलजी टेक शो - 2013 का अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि कंपनी का कारोबार 2013 में 20 फीसद की बढने की उम्मीद है। ऐसा मुख्य तौर पर घरेलू उपकरण खंड के जोरदार प्रदर्शन के कारण होगा।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 01:29 AM
भारत-आसियान व्यापार में जबरदस्त तेजी : कौर

नई दिल्ली। भारत और आसियान के बीच वस्तुओं के व्यापार को जबरदस्त करार देते हुए विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने कहा कि भारत को ढांचागत एवं मानव संसाधन विकास में संयुक्त विकास कार्यक्रमों के जरिए आसियान के साथ सम्बंध और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत-आसियान व्यापार समझौते के प्रभावी होने से दोनों पक्षों के बीच व्यापार को लेकर बातचीत में सुधार आया है। यहां भारत-आसियान परियोजना साझीदारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कौर ने कहा कि भारत और आसियान के बीच वस्तुओं के व्यापार में तेजी आई है। वैश्विक आर्थिक नरमी के बावजूद 2007-08 में यह दोगुना हो गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 08:29 PM
शमशाद बेगम का 94 वर्ष की उम्र में निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26736&stc=1&d=1366817334

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में ‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’, ‘मेरे पिया गये रंगून’, ‘कभी आर कभी पार’ और ‘कजरा मुहब्बत वाला’ जैसे गीतों को अपनी आवाज से सदाबहार बनाने वाली जानीमानी गायिका शमशाद बेगम का अपने मुंबई स्थित आवास में निधन हो गया है। वह 94 वर्ष की थी। शमशाद बेगम की बेटी उषा रत्रा ने बताया, ‘वह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थीं। उनका अस्पताल आना जाना लगा रहता था। बीती रात हमारे घर (मुंबई के पूर्वोत्तर में स्थित पोवई) में उनका निधन हो गया। उनके जनाजे में सिर्फ कुछ मित्र मौजूद थे।’ पति गनपत लाल बट्टो के 1955 में गुजर जाने के बाद से शमशाद अपनी बेटी और दामाद योग रत्रा के साथ मुंबई में रह रही थी। उषा ने बताया, ‘अपने जमाने की शीर्ष गायिकाओं में शुमार होने के बावजूद उन्होंने उद्योग जगत की चकाचौंध से खुद को दूर रखा था क्योंकि वह सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करती थी। मेरी मां कहा करती थी कि कलाकार कभी नहीं मरते। वह अपने गीतों को लेकर याद रखे जाना चाहती थी।’
शमशाद बेगम का जन्म 14 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। लाहौर के पेशावर रेडियो पर 16 दिसंबर 1947 को पहली बार उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, जिसने लोगों को उनकी आवाज का दीवाना बना दिया। उन्होंने हिन्दी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल और पंजाबी में ढेरों गीत गाए हैं। उन्होंने अपने समय के शीर्ष संगीतकारों के साथ काम किया जिनमें गुलाम हैदर, नौशाद और ओपी नैय्यर शामिल हैं। उनके सदाबहार गीतों में ‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’, ‘बूझ मेरा क्या नाम रे’, ‘ले के पहला पहला प्यार’ (सीआईडी-1956), ‘सैंया दिल में आना रे’ (बहार-1951), ‘छोड़ बाबुल का घर’ (बाबुल-1950) और ‘कजरा मोहब्बत वाला’ (किस्मत-1968) शामिल हैं। गीत गाना बचपन से उनका शौक था लेकिन पारंपरिक विचारों वाले उनके परिवार ने उन्हें उस वक्त इसके लिए प्रोत्साहित नहीं किया। यह उनके चाचा थे जिन्होंने उनके पिता को उन्हें गाने देने के लिए मनाया। जल्द ही रिकार्डिंग कंपनी जेनोफोन के साथ उनका एक करार हो गया। उनके पिता उन्हें गाने देने के लिए इस शर्त पर राजी हुए कि वह बुरका पहन कर गाना गाएंगी और अपनी तस्वीर नहीं खिंचवाएंगी।
वर्ष 1934 में महज 15 साल की उम्र में गणपत लाल बट्टो के साथ शादी होने के बाद भी उन्होंने अपने पिता की इच्छओं का सम्मान जारी रखा। शमशाद ने उस्ताद गुलाम हैदर के निर्देशन में कई गाने रिकार्ड कराए। उन्होंने दलसुख पंचोली की पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ फिल्म के गीत गाए जिसका निर्देशन हैदर ने किया था। पंचोली की पहली हिन्दी फिल्म ‘खजांची’ के सभी गीतों को शमशाद ने अपनी आवाज दी थी। हैदर ने ‘जमींदार’, ‘पूंजी’ और ‘शमां’ जैसी फिल्मों के लिए उनकी आवाज रिकार्ड कर इस उभरती गायिका का मार्गदर्शन जारी रखा। उन्होंने ‘दिल्लीज क्राउन इंपीरियल थियरेट्रिकल कंपनी आॅफ पर्फामिंग आर्ट्स’ के तहत आॅल इंडिया रेडियो के लिए भी गीत गाए। उनके गीत एआईआर लाहौर स्टेशन से अक्सर प्रसारित होते थे। शमशाद के. एल सहगल की फिल्मों की प्रशंसक थी और उन्होंने बताया था कि उन्होंने सहगल की ‘देवदास’ फिल्म 14 बार देखी। उनकी आवाज के जादू को देखकर निर्देशक महबूब खान ने ‘तकदीर’ :1943: फिल्म में बेगम से गीत गवाए। खान ने इस फिल्म में अदाकारा के रूप में नरगिस को पेश किया था। जल्द ही बेगम आजादी से पहले रफीक गजनवी, अमीर अली, पंडित गोबिनराम, पंडित अमरनाथ, बुलो सी रानी, राशिद अत्रे, एमए मुख्तार जैसे अन्य संगीतकारों के लिए गाने लगी। भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद हैदर तो पाकिस्तान चले गए लेकिन बेगम मुंबई में ही रूक गई। संगीतकार नौशाद ने ‘अनोखी अदा’, ‘मेला’, ‘दुलारी’, ‘बाबुल’, ‘दीदार’, ‘जादू’ और ‘मदर इंडिया’ जैसे फिल्मों में शमशाद की आवाज को धुनों में पिरोया।
यही वह वक्त था जब लता मंगेशकर और आशा भोंसले सिनेमा जगत में नयी आवाज के रूप में उभर रही थी लेकिन बेगम की आवाज का जादू बरकरार रहा। इस दौर के उनके चर्चित गीतों में ‘डर ना मोहब्बत कर ले’ (अंदाज), ‘बचपन के दिन भुला ना देना’ (दीदार) और ‘मुगले आजम’ फिल्म की मशहूर कव्वाली ‘तेरी महफिल में किस्मत’ हैं। शमशाद ने ओपी नैयर के साथ भी कई गीत रिकार्ड कराए और उन्होंने अपने कुछ सर्वाधिक लोकप्रिय गीत नैयर के निर्देशन में गाए। उन्होंने नैयर के निर्देशन में ‘कभी आर कभी पार’, ‘कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना’, ‘बूझ मेरा क्या नाम रे’, ‘लेके पहला पहला प्यार’ जैसे गीत गाए जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं। नैयर के निर्देशन में उन्होंने ‘मुसाफिर खाना’, ‘श्रीमती 420’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘नया दौर’ और ‘किस्मत’ फिल्म के गीत रिकार्ड कराए। शमशाद को पश्चिमी संगीत से प्रभावित बॉलीवुड के प्रथम गाने ‘आना मेरी जान संडे के संडे ’ को भी अपनी आवाज देने का श्रेय प्राप्त है। यह शहनाई फिल्म का गाना है। उनकी गायिकी की प्रतिभा को सबसे पहले उनके स्कूल के प्राचार्य ने उस वक्त पहचाना जब वह प्राथमिक विद्यालय में पढ रही थी। उनकी आवाज से प्रभावित होकर उन्हें कक्षा की प्रार्थना के लिए मुख्य गायिका बना दिया गया। इसके बाद 10 साल की उम्र में उन्होंने धार्मिक समारोहों और पारिवारिक शादियों में लोक गीत गाना शुरू कर दिया। अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर उन्हें व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा। उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:50 PM
असाधारण कलाकार थीं शमशाद बेगम : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज प्रख्यात गायिका शमशाद बेगम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह असाधारण प्रतिभा और क्षमता की धनी कलाकार थीं। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि शमशाद बेगम तीन दशक से अधिक समय तक देश के लोकप्रिय गायक-गायिकाओं में से एक रहीं। अपनी जादुई और सम्मोहक आवाज के साथ-साथ एक अलग तरह की तान से उन्होंने संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। शमशाद बेगम को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक असाधारण प्रतिभा और क्षमता की धनी कलाकार थीं। उन्होंने 1947 में आकाशवाणी से गायन का अपना सफर शुरू करने के बाद अपने लंबे करियर के दौरान जो गाने गाए उसे संगीत प्रेमी हमेशा याद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने शमशाद बेगम के परिजन एवं उनके अनगिनत चाहने वालों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:51 PM
भूकंप से फिर थर्राया उत्तर भारत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके उपनगरीय इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार दोपहर बाद भूकंप आया। पिछले नौ दिनों में यह दूसरा भूकंप है। रिक्टर पैमाने पर 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप दोपहर बाद दो बजकर 51 मिनट पर आया, जिसका केंद्र दक्षिणी अफगानिस्तान में था। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सतह से 6.6 किलोमीटर नीचे था। भूकंप राजधानी, गुड़गांव और नोएडा में महसूस किया गया। तत्काल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप की थरथराहट श्रीनगर और आसपास के इलाकों में भी महसूस की गई, लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में भूकंप कुछ सेकेंड तक रहा, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकल भागे। 16 अप्रेल को उत्तर भारत में भूकंप आया था। इससे पहले भारत ईरान सीमा पर रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:51 PM
भूकंप से हिला पाकिस्तान
6.2 तीव्रता के झटके

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई उत्तरी इलाके बुधवार को 6.2 तीव्रता के भूकंप से कांप उठे। बहरहाल, अधिकारियों के अनुसार जानमाल के किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र दक्षिण पश्चिम अफगानिस्तान में था और इसके झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, लाहौर के अलावा कबायली इलाकों में भी महसूस किए गए। राजधानी में लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के भूगर्भ विज्ञान कार्यालय ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप 6.2 तीव्रता वाला था। गौरतलब है कि 16 अप्रेल को आए भूकंप में बलूचिस्तान प्रांत के माशकल इलाके में कई लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा था। 7.8 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी ईरान में था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:52 PM
पापुआ न्यू गिनी में 6.4 तीव्रता का भूकंप

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी में आज 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और फिलहाल किसी नुकसान की भी कोई खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि यह तीव्र भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर चौदह मिनट पर आया। इसका केंद्र प्रशांत देश के पूर्व में स्थित राबाउल से 31 किलोमीटर उत्तर में 18 किलोमीटर की गहराई में था। वर्ष 1994 में राबाउल में उस समय भारी तबाही मची थी जब एक ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से शहर की कई इमारतें में ढह गई थीं, लेकिन भूगर्भ विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं है। जियोसाइंस आॅस्ट्रेलिया के भूविज्ञानी जॉन बैथगेट ने बताया कि भूकंप से बेशक बहुत कंपन हुआ, लेकिन राबाउल किसी नुकसान की संभावना से परे है। थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है लेकिन वह न्यूनतम होगा। उन्होंने कहा कि नुकसान की आशंका न्यू आयरलैंड के तटीय इलाकों में ज्यादा है। जियोसाइंस आॅस्ट्रेलिया के अनुसार, भूकंप की दूरी तट से महज आठ किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि मामूली सुनामी आने की आशंका थी और वह अब तक आ चुकी होती। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली है। बैथगेट ने कहा कि इस तरह के भूकंप (या इससे तीव्र) इस क्षेत्र के लिए कोई असाधारण बात नहीं है। इतनी तीव्रता के भूकंप पीएनजी में आम हैं। यह क्षेत्र प्रशांत क्षेत्र के कथित ‘रिंग आॅफ फायर’ पर स्थित है, जिसे टैक्टॉनिक प्लेटों के बीच हलचल के कारण भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से एक प्रमुख केंद्र माना जाता है। पिछले सप्ताह देश के उत्तरी भाग में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं थी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:56 PM
ढाका में इमारत ध्वस्त होने से 100 मरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26737&stc=1&d=1366826173

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी में आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त होने से आज कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। बचाव कर्मियों ने 80 शव निकाले हैं और बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। ढाका के राणा प्लाजा में स्थित इस इमारत में करीब 300 दुकानें थीं। स्वास्थ्य मंत्री ए एफ एम रूहल हक ने मृतकों की संख्या 100 से अधिक बताई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें लगता है कि सैकड़ों लोग अंदर फंसे हुए हैं और शायद उनमें से कुछ की जान जा चुकी होगी। हम लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल भेजा गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कल इमारत में दरारें देखी गईं और यह अलग अलग कोणों से ध्वस्त हो गई। टेलीविजन फुटेज में बचाव कर्मियों को इमारत के भूतलों में पानी की बोतलें और सूखा आहार गिराते दिखाया गया, जहां कई लोग फंसे हुए हैं। एक टीवी चैनल में एक स्थानीय व्यक्ति को यह कहते हुए बताया गया कि जोर का धमाका हुआ और इमारत ढह गई। बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अधिकारियों से तत्काल बचाव अभियान शुरू करने को कहा।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:57 PM
यमन में फ्रांसीसी दूतावास के समीप गोलियां चलीं

पेरिस। लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम से हमला करने के बाद यमन में फ्रांसीसी दूतावास के समीप गोलियां चलाई गईं। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कल बताया कि फ्रांस राजधानी सना में स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए है। लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर एक कार बम हमले में दो फ्रांसीसी गार्ड घायल हुए हैं और नुकसान भी हुआ है। कल हुए इस हमले के बाद फ्रांस ने अपने कूटनीतिक मिशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेन्ट फैबियस ने चेतावनी दी है कि आतंकवादियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पेरिस में बताया कि आज सुबह एक व्यक्ति ने यमन में हमारे दूतावास के समीप हवा में गोलियां चलाई। उसने बताया कि यमन के अधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया गया है। उसने बताया, ‘हम स्थिति पर गहरी नजर रखे हुए हैं।’ लीबिया में वर्ष 2011 में मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से अब तक असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। इस बीच, माली में उत्तरी हिस्से में फ्रांसीसी बलों का इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्ष हो रहा है। सुरक्षा प्रमुख महमूद अल शरीफ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बज कर करीब दस मिनट पर फ्रांसीसी मिशन के सामने खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया। विस्फोट से मिशन की चारदीवारी नष्ट हो गई और दूतावास को भी नुकसान हुआ। एक फ्रांसीसी कर्मचारी ने कहा कि मेरे कार्यालय में अब कुछ भी नहीं बचा।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:57 PM
लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास पर हमले की संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और संरा सुरक्षा परिषद ने लीबिया में फ्रांसीसी दूतावास हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में दो फ्रांसीसी गार्ड और एक लीबियाई किशोर घायल हो गए थे। विश्व संस्था के उप प्रवक्ता एडुअर्ड डेल बुए के अनुसार, बान ने कहा कि कूटनीतिक मिशनों और उनके कर्मचारियों को निशाना बनाना न तो स्वीकार्य है और न ही जायज है। सुरक्षा परिषद ने कहा कि कि आतंकवाद की कार्रवाई का उद्देश्य चाहे जो भी हो, वह कार्रवाई आपराधिक और अनुचित होती है। साथ ही सुरक्षा परिषद ने कूटनीतिक मिशनों की सुरक्षा की लीबिया की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। इसके अलावा सुरक्षा परिषद ने लीबिया में एक शांतिपूर्ण एवं समृद्ध लोकतंत्र के लिए बदलाव के प्रति समर्थन भी जताया। महासचिव और सुरक्षा परिषद दोनों ने ही हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के दायरे में लाए जाने का आह्वान किया। बान ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लीबियाई प्राधिकारी ऐसा करने तथा कूटनीतिक परिसरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:58 PM
इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध ने बोस्टन हमलावरों को किया प्रेरित : मीडिया रिपोर्ट

बोस्टन। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध ने चेचेन मूल के भाइयों को बोस्टन में दोहरे विस्फोटों के लिए प्रेरित किया। मीडिया में आई खबर में एक संदिग्ध से पूछताछ करने वाले अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है। घायल जोखर सारनेव को गिरफ्तार किए जाने के बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वह सीमित मात्रा में अधिकारियों से बात करता है। उसे 19 अप्रेल को गिरफ्तार किया गया था। उस पर नरसंहार के हथियार इस्तेमाल करने के आरोप हैं और दोषी ठहराए जाने पर उसे मौत की सजा मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जोखर ने जांच अधिकारियों को बताया कि वह और उसका बड़ा भाई तामेरन सारनेव इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध से प्रेरित हुए तथा उन्होंने किसी विदेश आतंकवादी संगठन से संपर्क नहीं साधा था। तामेरन पिछले हफ्ते पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। हालांकि, अधिकारियों ने आगाह किया है कि ये शुरूआती चरण के जांच के नतीजे हैं और जांच के इस स्तर पर कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए। द वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारी के हवाले से कहा है कि ये लोग किसी बाहरी संगठन से साठगांठ किए बगैर अमेरिका के अंदर सक्रिय थे। सीएनएन की खबर के मुताबिक 19 वर्षीय सारनेव ने जांचकर्ताआें को बताया कि दोनों भाई इंटरनेट के माध्यम से आतंकी रंग में रंगे। जांचकर्ता इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या अंग्रेजी भाषा की आॅनलाइन पत्रिका ‘इंस्पायर’ का इस्तेमाल बम बनाने की विधि जानने के लिए तो नहीं किया गया। अरब प्रायद्वीप में इस पत्रिका को अलकायदा निकालता है। हालांकि अन्य सूत्र ने आगाह किया कि किसी अन्य पत्रिका ने इस बारे में सूचना मुहैया की होगी। बोस्टन ग्लोब के मुताबिक जोखर ने स्वीकार किया है कि वह और उसका भाई मैराथन के दौरान हुए दोहरे विस्फोटों के लिए जिम्मेदार है। इस घटना में तीन लोग मारे गए थे जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए। एबीसी की खबर के मुताबिक जोखर ने जांचकर्ताओं को बताया कि हमले का विचार उनके मन में इंटरनेट से आया था। रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो ने संवाददाताओं से कहा कि यह आतंकवाद का एक नया तत्व है। हमें न सिर्फ 9/11 जैसे हमले, बल्कि बोस्टन हमलों की तर्ज पर होने वाले हमलों के प्रति भी तैयार रहने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:58 PM
बोस्टन पीड़ितों के लिए कोष 2 करोड़ डॉलर पहुंचा

बोस्टन। बोस्टन विस्फोटों के पीड़ितों के लिए समूचे अमेरिका से धन मिलने के चलते दो करोड़ डॉलर से अधिक का कोष एकत्र हो गया है। बोस्टन के मेयर मेनिनो ने घायलों और उनके परिजनों से मिलने पर कहा कि बोस्टन मजबूत है और भारी मात्रा में सहायता मिलने से और मजबूत हुआ है। मेनिनो ने कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि यह दान की राशि तेजी से और जिम्मेदारी के साथ पीड़ितों तक पहुंचे। गौरतलब है कि बोस्टन के मेयर और मेसाचुएटे्स के गवर्नर ने केंद्रीय कोष के रूप में ‘वन फंड बोस्टन’ बनाया था ताकि 15 अप्रेल के बोस्टन विस्फोटों के पीड़ितों के लिए दान एकत्र किया जा सके।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:58 PM
बोस्टन विस्फोटों पर टिप्पणी, अमेरिका ने संरा के अधिकारी के इस्तीफे की मांग की

वाशिंगटन। अमेरिका ने बोस्टन विस्फोटों पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी के इस्तीफे की मांग की है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने अपनी टिप्पणी में इन विस्फोटों के लिए पश्चिम एशिया में अमेरिकी नीति को जिम्मेदार ठहराया था। संयुक्त राष्ट्र मामलों पर अमेरिकी प्रवक्ता एरिन पेल्टन ने एक बयान में कहा है कि बोस्टन में हाल में हुए आतंकवादी हमले को लेकर फलस्तीन क्षेत्र पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारी रिचर्ड फाक की टिप्पणी को अमेरिका पूरी तरह से खारिज करता है। पेल्टन ने कहा कि कई गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों को लेकर अमेरिका पहले भी फाक के इस्तीफे की मांग कर चुका है और ये टिप्पणियां एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी के रूप में उनके कार्य को बेतुका करार देती है। द एंटी डिफेमेशन लीग (एडीएल) ने एक बयान में फाक की टिप्पणी की निंदा की है। फाक ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि बोस्टन मैराथन के दौरान हुए विस्फोट पश्चिम एशिया और तेल अवीव पर अमेरिकी नीतियों की प्रतिक्रिया हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 10:59 PM
चेचेन्याई भाइयों ने अमेरिका में हथियार बनाए : सीनेटर

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने कहा है कि बोस्टन विस्फोटों के दोनों संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों ने कथित तौर पर अमेरिका में आधुनिक हथियार बनाये। रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर सैक्सबी कैंमब्लिस ने कैपिटोल हिल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अमेरिका में हथियारों का निर्माण किया। क्या उन्होंने अमेरिका में या इससे बाहर कोई प्रशिक्षण या पे्ररणा या कोचिंग ली? इस सब की अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी तक इसका उत्तर नहीं है, लेकिन यह जाहिर है कि ये कुछ हद तक आधुनिक हथियार थे। सीनेटर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह जांच अभी जारी है। हमारे पास हिरासत में मौजूद व्यक्ति से न्यूनतम जानकारी मिली है। लेकिन हम इस बात पर ध्यान रख रहे हैं कि कानून लागू करने वाली सभी एजेंसियों को सारी जानकारी मिल रही है या नहीं। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो हम इसका हल निकालेंगे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:00 PM
बोस्टन विस्फोट के सभी पहलुओं की जांच होगी : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। एफबीआई की अगुआई में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए विस्फोटों की जांच में इसके सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को बताया कि इस कार्रवाई के जुड़े सभी क्रियाकलापों और प्रेरणास्रोतों की विस्तार से जांच की जा रही है और अभी यह प्रारंभिक चरण में है। यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा देश में बढ़ रहे आतंकवाद के बारे में चिंतित हैं, कार्नी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन समेत अलकायदा के नेतृत्व को खत्म करने में मिली सफलता का मतलब यह नहीं है कि खतरा खत्म हो गया है। कार्नी ने कहा कि जैसा राष्ट्रपति ने कहा कि समूह से इतर कार्रवाई करने वालों का खतरा हमेश बना रहता है जो खुद से कट्टर बनते हंै और जो बाहरी समूहों या आतंकी संगठनों से नहीं जुड़े हैं, लेकिन अपने बूते कार्रवाई करते हैं। यह उन खतरों में से है जिनका हर दिन आकलन उन पेशेवरों द्वारा किया जाता है जो हमारे देश की सुरक्षा के लिये हर दिन काम करते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ओबामा को जांच से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई है और उन्हें जानकारी देना जारी रहेगा। कार्नी ने यह भी बताया कि अमेरिका को इस मामले में रूस से पूरा सहयोग मिल रहा है। वह रूस ही है जिसने कई साल पहले तामेरलान के कट्टर सम्बंधों के बारे में एफबीआई को आगाह किया था। एफबीआई ने उससे पूछताछ की थी, मगर उसे कोई जानकारी हासिल नहीं हुई थी। अमेरिकी सांसद अब एफबीआई की इस चूक के लिए उसकी आलोचना कर रहे हैं और उसपर संदिग्ध के खिलाफ सुस्त रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। एजेंसी ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:00 PM
ओबामा का ध्यान अपने कार्यकाल पर है, उसके बाद के जीवन पर नहीं : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का ध्यान अभी बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल पर है और वह बतौर राष्ट्रपति अपना दूसरा कार्यकाल खत्म होने के बाद के जीवन बारे में नहीं सोच रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि उनका ध्यान अभी अपने कार्यालय के उन कार्यों पर है जिनकी प्राथमिकताएं उन्होंने पिछले साल अपने चुनाव प्रचार के दौरान तय की थीं। ओबामा आज टेक्सास प्रांत जाने वाले हैं, जहां वह पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्नी से पूछा गया कि ओबामा कहां हैं, क्या वह अपने पुस्तकालय के बारे में सोच रहे हैं? क्या वह इसकी जगह के बारे में सोच रहे हैं? शिकागो और हवाई के बारे में चर्चा हो रही है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:01 PM
ईरानी-अमेरिकी व्यक्ति के खिलाफ अभियोजन शुरू
ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण का मामला

ग्रीनबेल्ट (मैरिलैंड)। ईरान को उसके पहले उपग्रह के प्रक्षेपण में मदद करने वाले ईरानी-अमेरिकी व्यक्ति के खिलाफ अभियोजन शुरू हो चुका है। नादेर मोडानलो नाम के इस 52 वर्षीय व्यक्ति पर ईरान को रूस से धरती की निगरानी वाला उपग्रह प्रक्षेपित करने के करार में बिचौलिए की भूमिका निभाने का आरोप है। अभियोजन पक्ष का कहना है कि मैरिलैंड के निवासी नादेर ने अमेरिका के एक व्यापार एमबार्गो का उल्लंघन किया और इसके एवज में उन्हें एक करोड़ डालर मिले। यह अभियोजन 4 से 6 हफ्तों तक चलने की संभावना है। सभी 11 आरोपों का दोषी पाए जाने की सूरत में उन्हें दशकों की कैद हो सकती है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:02 PM
कराची में बंद का व्यापक असर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26738&stc=1&d=1366826534

कराची। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के चुनाव कैंप कार्यालय में बम धमाके के बाद पार्टी के आह्वान पर आज पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। हड़ताल के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहे और परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। इसके अलावा सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। इस दौरान बाजार, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक संस्थान भी बंद रहे। एमक्यूएम के चुनाव शिविर कार्यालय में कल रात विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। लंदन से जारी बयान में एमक्यूएम के प्रमुख अलताफ हुसैन ने कहा कि लोगों के लिए ऐसे असुरक्षित हालात में अपने घर से निकलकर 11 मई को होने वाले आम चुनावों में मतदान करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय यह है कि जब हमें तालिबान निशाना बना रहा है, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:03 PM
अमेरिकी कांग्रेस में पेश हुया विस्फोटक पाउडर की बिक्री नियंत्रित करने सम्बंधी विधेयक

वाशिंगटन। बोस्टन विस्फोटों के बाद अमेरिका के एक सीनेटर ने कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है जिसके अनुसार विस्फोटक पाउडर की बिक्री के लिये पृष्ठभूमि की जांच जरूरी होगी। सीनेटर फ्रैंक लटेनबर्ग ने ‘एक्सप्लोसिव मटेरियल्स बैकग्राउंड चेक एक्ट’ पेश करने के बाद कहा कि यह हास्यास्पद है कि कोई भी, यहां तक की आतंकवादी भी अमेरिका में किसी दुकान में किसी सवाल या पृष्ठभूमि की जांच के बगैर विस्फोटक पाउडर खरीद सकते हैं। इस विधेयक के अनुसार काले पाउडर, इससे संबंधित पाउडर की किसी भी मात्रा की खरीद के लिये पृष्ठभूमि की जांच जरूरी होगी। इसके तहत अटॉर्नी जनरल को अधिकार होगा कि पाउडर खरीदने वाले के संदिग्ध आतंकी होने की सूरत में उसे पाउडर की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। अमेरिका के मौजूदा कानून के तहत कोई व्यक्ति पृष्ठिभूमि की जांच के बगैर 50 पाउंड विस्फोटक ‘काला पाउडर’ खरीद सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति स्मोकलेस पाउडर और काले पाउडर से संबंधित अन्य पाउडर मनचाही मात्रा में खरीद सकता है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:03 PM
सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की रिपोर्ट का आकलन कर रहा है अमेरिका : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने आज कहा कि अमेरिका सीरिया में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की रिपोर्ट का आकलन एवं सत्यापन कर रहा है और आगाह किया कि इनके इस्तेमाल की सूरत में सीरियाई प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि हम सीरिया में रसायनिक इथियारों के इस्तेमाल की रिपोर्ट का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम रसायनिक हथियारों की गंभीरता के मद्देनजर किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसराइल ने कल कहा था कि वह मानता है कि सीरिया ने रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है। उससे पहले ब्रिटेन और फ्रांस भी ऐसे आरोप लगा चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी आज यहां के दौरे पर आए कतर के अमीर हमाद बिन खलीफा अल-थानी के साथ सीरिया, मिस्र और अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:04 PM
न्यूयार्क में पुलिस की जांचों का विरोध करने वाला युवक अधिकतर आरोपों से मुक्त

न्यूयार्क। न्यूयार्क में पुलिस की आकस्मिक जांचों के विरोध का प्रतीक बन चुके एक युवक के खिलाफ अधिकतर आरोप हटा दिए जाने के बाद पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। पुलिस की इस तथाकथित ‘रोको और जांच करो’ की कार्रवाई के विरोधियों का आरोप है कि पुलिस अल्पसंख्यक समूहों को ही निशाना बनाती है, जबकि पुलिस का कहना है कि वह शहर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जांच करती है। द ब्रोंक्स के निवासी 24 वर्षीय नोचे डियाज पर 2011 और 2012 में न्यूयार्क पुलिस विभाग की ‘रोको और जांच करो’ की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया था। मैनहटन अदालत में कल शुरू हुई सुनवाई में अभियोजन ने डियाज के खिलाफ अधिकतर आरोपों को हटाने का प्रस्ताव रखा लेकिन उसे उपद्रवी आचरण का दोषी पाया गया। अभियोजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसे उपद्रवी आचरण का दोषी पाया गया है और 10 दिन की सामुदायिक सेवा का दंड दिया गया है। उसके खिलाफ अन्य आरोपों को हटा दिया गया है। स्टॉप मास इनकार्सरैशन नेटवर्क ने इस निर्णय का स्वागत किया और करीब 30 कार्यकर्ताओं ने अदालत के बाहर बैनर और झंडे लहराए। खुद को मिले समर्थन से उत्साहित डियाज ने कहा कि वे मेरे साथ खड़े हैं, क्योंकि जिन्हें शहर में निशाना बनाया जाता है, मैं उनके साथ खड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:04 PM
सांसदों ने पाकिस्तान में अहमदी मतदाताओं से भेदभाव खत्म करने में मदद का आग्रह किया

वाशिंगटन। अमेरिका कांग्रेस के सदस्यों के एक समूह ने विदेश मंत्री जॉन कैरी से पाकिस्तान में अहमदी समुदाय के मतदाताओं के साथ होने वाला भेदभाव खत्म करने में मदद का आग्रह किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव होने वाले हैं। अमेरिकी कांग्रेस में वर्जीनिया से रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य फ्रैंक वुल्फ की अगुआई में 33 सांसदों ने कैरी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उनसे आग्रह किया गया है कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से ‘एक्जिक्युटिव आॅर्डर नंबर 15’ को तुरंत वापस लेने और अहमदी समुदाय के खिलाफ किसी भी तरह के भेदभावजनक रोक को हटाने के लिये कहें। कैरी को पिछले हफ्ते भेजे गये इस पत्र को कल मीडिया के समक्ष पेश किया गया। फ्रैंक ने पत्र में कहा है कि पाकिस्तान में मत देने के लिए सभी नागरिकों को एक फॉर्म में अपने धर्म की जानकारी देनी होती है। विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वार्षिक मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा है कि अहमदी समुदाय के लोगों को खुद को गैर मुस्लिम बताना होता है, जबकि वे खुद को मुस्लिम मानते हैं। इसी वजह से वह मतदान नहीं कर पाते।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:04 PM
कनाडा में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर

टोरंटो। कनाडा में एक यात्री ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के दो आरोपियों ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। टोरंटो निवासी 35 वर्षीय रीड जेसर और मॉन्ट्रियल के 30 वर्षीय चिहेब इसेघियर को कल जब अदालत में पेश किया गया, तो उन्होंने खुद पर लगे ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के आरोपों को गलत बताया। इन दोनों पर किसी आतंकवादी गुट के सहयोग से या उसके कहने पर, गुट के लाभ के लिए अज्ञात व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। दोनों को सोमवार को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह कनाडा और अमेरिका की संयुक्त जांच थी जो पिछले साल मुस्लिम समुदाय के एक सदस्य से सूचना मिलने के बाद अगस्त माह में शुरू की गई थी। जेसर को उत्तरी टोरंटो में उसके आवस से और इसेघियर को मॉन्ट्रियल में एक ट्रेन स्टेशन में मैक्डोनल्ड के रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया था। साजिश की पुष्टि करते हुए पुलिस का कहना है कि टोरंटो में एक यात्री ट्रेन इसका निशाना थी। पुलिस के अनुसार, रेल यात्रियों या लोगों को तत्काल कोई खतरा नहीं है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई भी जांच कर रही है। एक सप्ताह पहले ही बोस्टन में मैराथन के दौरान किए गए दो विस्फोटों मे तीन लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:05 PM
एपी का ट्विटर अकाउंट हैक, व्हाइट हाउस पर हमले की झूठी खबर ट्वीट

न्यूयार्क। हैकरों ने द एसोसिएटेड प्रेस के ट्विटर अकाउंट को हैक करके उस पर व्हाइट हाउस पर हमले की झूठी खबर ट्वीट कर दी। हैकरों ने झूठी खबर ट्वीट करके कहा कि व्हाइट हाउस में दो विस्फोट हुए और इन हमलों में राष्ट्रपति बराक ओबामा घायल हो गए। ट्विटर अकाउंट और उसके मोबाइल ट्विटर अकाउंट पर हमले से पहले एपी के कॉर्पाेरेट नेटवर्क पर फिशिंग का प्रयास किया गया था। एपी ने पुष्टि की है कि उसने अपने ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने के बाद उसे बंद कर दिया है। ट्विटर हैक करके उस पर अपराह्न एक बजे गलत खबर ट्वीट की गई जिसके बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज कुछ देर के लिए तेजी से नीचे आ गया। डॉव इस गलत खबर के बाद 14697 से 143 अंक गिरकर 14554 पर आ गया, लेकिन बाद में तेजी से ऊपर आ गया। प्रतिभूति और विनियम आयोग की प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। एपी के प्रवक्ता पॉल कोलफोर्ड ने बताया कि संवाद समिति मामले की जांच के लिए ट्विटर के साथ मिलकर काम कर रही है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ठीक हैं। मैं अभी उन्हीं के साथ था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:05 PM
ओबामा को विषयुक्त पत्र भेजने के मामले में एफबीआई ने आरोप वापस लिए

वाशिंगटन। फेडरल ब्यूरो आफ इनवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कथित तौर पर विषयुक्त पत्र भेजने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ आरोप वापस ले लिए हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जांच एजेंसी ने एक स्थानीय अदालत से कहा था कि उसे पॉल केविन करटिस के घर या वाहन से विषैला पदार्थ (रिसीन) नहीं मिला। करटिस को इस मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कल बताया कि एफबीआई इस मामले में अन्य संदिग्ध की तलाश कर रही है। करटिस के वकील ने कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि करटिस की रिहाई की सूचना राष्ट्रपति को दी गई है या नहीं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:06 PM
चीन द्वारा पाक को परमाणु हथियारों के डिजाइन मुहैया कराने की संभावना : दस्तावेज

वाशिंगटन। एक दस्तावेज में इस बात की संभावना जताई गई है कि चीन ने 1970 के दशक के अंतिम वर्षों में अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान को परमाणु हथियारों के डिजाइन का व्यापक पैकेज मुहैया कराया और सीआईए को इसकी जानकारी थी। इस दस्तावेज का खुलासा हाल ही में किया गया है। सूचना की स्वतंत्रता कानून के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अभिलेखागार (एनएसए) से हासिल किये गये इन दस्तावेजों के अनुसार सीआई के पास साक्ष्य थे जो पाकिस्तान-चीन के बीच करीबी परमाणु सहयोग की ओर इशारा करते हैं। इस दस्तावेज के अनुसार पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं, जैसे विदेश मंत्रालय के एक दस्तावेज में और कई बड़ी खबरों में, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सीआईए ने अपनी कुछ सूचनाएं सार्वजनिक जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि इस अनुमान में कुछ मुख्य गतिविधियों की ओर इशारा किया गया है जिनमें वर्ष 1974 में पाकिस्तान को एक परमाणु विस्फोट की क्षमता विकसित करने में मदद देने को ‘मौखिक सहमति’, वर्ष 1976 में परमाणु हथियार तकनीक मुहैया कराने जैसे घटनाक्रम हैं। साथ ही कुछ ऐसी सूचनाएं हैं जिनसे यह संभावना बनती है कि चीन ने परमाणु हथियार के डिजाइन सम्बंधी व्यापक सूचना मुहैया कराई। सीआईए द्वारा वर्ष 1983 के राष्ट्रीय स्तर के एक खुफिया अनुमान में कहा गया है कि चीन की मदद के बिना भी पाकिस्तान एक परमाणु हथियार बनाने में सक्षम है, लेकिन चीन के हथियार डिजाइन और परीक्षण आंकड़े बगैर परीक्षण वाली क्षमता में इस्लामाबाद का आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इसमें कहा गया है कि सूचनाओं का यह प्रवाह शायद एकतरफा नहीं था और पाकिस्तान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम में चीन की ‘संलिप्तता’ शायद गैस सेंट्रिफ्यूज तकनीक से सम्बंधित थी, जो पाकिस्तान ने चीन से ली। दस्तावेज में कहा गया है कि परमाणु प्रसार जिमी कार्टर के प्रशासन की नीति का एक प्रमुख हिस्सा था और पाकिस्तान एवं चीन द्वारा परमाणु हथियारों से संबंधित साझेदारी की संभावना से अमेरिकी सरकार के अधिकारी चिंतित हो उठे थे, लेकिन सीआईए के पास को ठोस सबूत नहीं थे।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:06 PM
चीन के जिनजियांग में बम विस्फोटों में 21 लोग मारे गए

बीजिंग। चीन के हिंसाग्रस्त जिनजियांग प्रांत में हुए श्रृंखलाबद्ध ‘आतंकी बम हमलों’ में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने बताया कि यह ‘आतंकी हिंसा’ कल काशगर शहर के निकट बाचू काउंटी में हुई। उन्होंने कहा कि इस इलाके में कई बम हमले हुए जिसमें 21 लोग मारे गए। इनमें छह संदिग्ध शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने मार गिराया। आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 15 सामुदायिक कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारियों की मौत हुई है। चीन में शी चिनफिंग के नया राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार इतना बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमला हुआ है। जिनजियांग में उइगुर मुसलमानों और हान समुदाय के बीच बीते सालों में बड़े पैमाने पर हिंसा होती रही है। प्रांत में उइगुर समुदाय के लोग 45 फीसदी हैं। यह प्रांत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:09 PM
पाक में तीन बम विस्फोट, 19 लोग घायल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26739&stc=1&d=1366826927

इस्लामाबाद। बम विस्फोटों के एक दिन बाद क्वेटा और पेशावर में आज तीन बम विस्फोट हुए, जिनमें 19 लोग घायल हो गए। कल के बम धमाकों में दस लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सैटेलाइट टाउन इलाके में एक अस्पताल के समीप विस्फोट में दो बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के पार्किंग लॉट में रखी एक साइकिल में बम लगाया गया था। उसमें रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई है। पुलिस और फ्रंटियरकोर के जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर अभियान शुरू कर दिया है। इस विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद शहर के व्यस्त सरियाब रोड में एक दूसरा बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक कार भी नष्ट हो गई। क्वेटा में कल शाम से छह बम हमले हुए। इसमें एक आत्मघाती हमला शामिल है जिसमें अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
कल चार बम हमलों में एक अर्धसैनिक समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए। पेशावर में भीड़भाड़ वाले सिरकी गेट इलाके में बम विस्फोट होने से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम दो किलोग्राम विस्फोटक उपयोग किया गया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में भी दो विस्फोट हुए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। आगामी चुनाव के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार इसरार खान गैंडापुर की गाड़ियों का काफिला विस्फोट से कुछ ही देर पहले वहां से गुजरा था। सिंध के लाड़काना में एक बम विस्फोट के कारण गैस पाइपलाइन का करीब 20 फुट हिस्सा नष्ट हो गया । इसके बाद कई शहरों में गैस की आपूर्ति बंद हो गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कल क्वेटा में चार बम विस्फोट हुए जिनमें से एक विस्फोट को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। अल्पसंख्यक शिया हाजरा समुदाय को निशाना बनाने के प्रयास में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
चारों विस्फोट में छह व्यक्ति मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। मरने वालों में फ्रंटियर कोर का एक जवान भी था। हमलावर ने हाजरा बहुल अलमदार रोड के समीप एक जांच चौकी के पास विस्फोटक से लदा अपना ट्रक रोका और उसे उड़ा दिया। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित लश्कर ए झंगवी ने ली है। उसके प्रवक्ता अबूबकर सिद्दीक ने क्वेटा में फोन पर संवाददाताओं को बताया कि उसके गुट ने हमला किया था। कराची में कल रात मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के एक चुनाव कार्यालय के समीप हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में 11 मई को आम चुनाव हैं और उग्रवादी हिंसा तेज हो गई है। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान ने एमक्यूएम, अवामी नेश्नल पार्टी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं और रैलियों को निशाना बनाने की धमकी दी है। कल रात कराची में हुए हमले के विरोध में एमक्यूएम ने अपने सभी निर्वाचन कार्यालय बंद कर दिए हैं। एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कार्यवाहक सरकार और निर्वाचन आयोग की आलोचना करते हुए कहा है कि सुरक्षा हालात में कोई सुधार नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:10 PM
अदालत ने मुशर्रफ की जमानत की रद्द
बेनजीर भुट्टो हत्याकांड मामला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने वर्ष 2007 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आज पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की अंतरिम जमानत रद्द कर दी। अदालत के इस फैसले से, अपने फार्महाउस में नजरबंद पूर्व सेना प्रमुख की मुश्किल और बढ़ गई है। लाहौर हाई कोर्ट की रावलपिंडी पीठ ने मुशर्रफ के वकील का वह आवेदन ठुकरा दिया, जिसमें उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया था। 69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को 17 अप्रेल को एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि लाहौर हाईकोर्ट के फैसले के बाद शायद बेनजीर मामले में भी मुशर्रफ को गिरफ्तार किया जा सकता है। मुशर्रफ पर बेनजीर को आत्मनिर्वासन से पाकिस्तान लौटने के बाद पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहने का आरोप है। बेनजीर की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनाव रैली को संबोधित करने के बाद एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने कल संघीय जांच एजेंसी को इस हत्याकांड की जांच में मुशर्रफ को भी शामिल करने के आदेश दिए थे। पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ को पिछले सप्ताह उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने वर्ष 2007 में आपातकाल के दौरान 60 से अधिक न्यायाधीशों को हिरासत में लेने सम्बंधी एक मामले में उनकी जमानत रद्द कर दी थी। मुशर्रफ को उनके आलीशान फार्महाउस में रखा गया है जिसे प्रशासन ने ‘उप जेल’ घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि तालिबान और अन्य उग्रवादी समूहों की ओर से जान का खतरा होने के कारण मुशर्रफ को उनके फार्महाउस में ही रखने का फैसला किया गया। चार साल तक आत्मनिर्वासन में रहने के बाद पिछले माह ही मुशर्रफ पाकिस्तान लौटे हैं। अपनी वापसी उन्होंने देश को आर्थिक रूप से और उग्रवाद के कारण बर्बाद होने से ‘बचाने’ के वादे के साथ की। उन्हें 11 मई को होने वाले आम चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है। इन चुनावों को पाकिस्तान के इतिहास में पहला लोकतांत्रिक बदलाव लाने के प्रतीक कहा जा रहा है। मुशर्रफ के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि आपातकाल लागू करने के लिए पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। इसके अलावा उनके खिलाफ वर्ष 2006 के सैन्य अभियान के दौरान बलूच नेता अकबर बुगती के मारे जाने को लेकर भी आरोप हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:11 PM
पाकिस्तान : प्रधान न्यायाधीश का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर याचिका दायर

लाहौर। पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी का कार्यकाल करीब दो साल बढ़ाने की मांग को लेकर अदालत में एक याचिका दाखिल की है। इस व्यक्ति का कहना है कि न्यायमूर्ति चौधरी को पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने बर्खास्त कर दिया था, इसलिए उन्हें बर्खास्तगी की अवधि की क्षतिपूर्ति की जानी चाहिए। ‘सेव ज्यूडीशियरी कमेटी’ के इम्तियाज रशीद कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट की लाहौर रजिस्ट्री में कल एक संवैधानिक याचिका दाखिल की, जिसमें उन्होंने प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी का कार्यकाल 22 महीने बढ़ाने की मांग की है। भ्रष्टाचार के मामलों को देख रहे प्रधान न्यायमूर्ति 12 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं। याचिका में कुरैशी ने कहा है कि मुशर्रफ ने सर्वोच्च न्यायपालिका के सदस्यों को वर्ष 2007 में आपातकाल के दौरान बर्खास्त कर नजरबंद कर दिया था, जिसके कारण प्रधान न्यायमूर्ति 22 माह तक अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर पाए थे। कुरैशी ने तर्क दिया कि प्रधान न्यायमूर्ति पूर्व तानाशाह के असंवैधानिक कृत्यों से प्रभावित हुए इसलिए क्षतिपूर्ति के तौर पर उनका कार्यकाल 22 माह बढ़ा दिया जाना चाहिए। उसने शीर्ष अदालत से यह भी कहा है कि वह प्रधान न्यायमूर्ति के सेवानिवृत होने पर रोक लगाए। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में कब सुनवाई होगी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:12 PM
सपा की छवि चमकाने गए मंत्रियों ने दिए विवादास्पद बयान

लखनऊ। सघन जनसम्पर्क अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता में समाजवादी पार्टी (सपा) की छवि चमकाने निकले अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने उत्साह के अतिरेक में ऐसे बयान दे डाले, जिनसे अवाम की नजर में पार्टी की तस्वीर संवरने के बजाय धूमिल होती नजर आ सकती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सपा द्वारा मंगलवार से शुरू किए गए जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न जिलों में प्रदेश के मंत्रियों के बड़बोलेपन के मामले सामने आए।
अधिकारियों को बताई ‘औकात’ :
राज्य के वस्त्र उद्योग मंत्री शिवकुमार बेरिया एटा में अम्बेकडर के प्रति भड़काऊ टिप्पणी करते हुए और अधिकारियों को उनकी ‘औकात’ बताते दिखाई पड़े तो मथुरा में पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कानून-व्यवस्था के बजाय मीडिया के दिमाग में खराबी होने की बात कह डाली। एटा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वस्त्र उद्योग मंत्री बेरिया ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि थानेदार और उपजिलाधिकारी की यह ‘औकात’ नहीं है कि वह सपा कार्यकर्ताओं का काम ना करें। अगर थानेदार कार्यकर्ताओं का काम नहीं करेगा तो 24 घंटे के अंदर उसकी वर्दी उतरवाकर फेंकवा दी जाएगी। हम विपक्ष में नहीं, सरकार में हैं। उन्होंने कहा कि मैं पांचवीं बार विधायक चुना गया हूं। मेरे क्षेत्र के किसी भी थानेदार या उपजिलाधिकारी की ‘औकात’ नहीं है कि वह मेरी नजर का इशारा हुए बगैर बैठ जाए। बेरिया ने जगह-जगह लगी अम्बेडकर प्रतिमाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अम्बेडकर की मूर्तियां रखकर ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जे किए गए हैं।
छोटी-मोटी घटनाएं आम बात :
फतेहपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने सपा के जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं तो होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं हमेशा होती रही हैं और होती रहेंगी। उन्हें कोई नहीं रोक सकता। चाहे किसी की भी सरकार हो। उधर, मथुरा में इसी तरह के एक जनसम्पर्क कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह प्रदेश में कथित तौर पर खराब होती कानून-व्यवस्था के बारे में सवाल होने पर भड़क गए और मीडियाकर्मियों से कहा कि ‘कानून-व्यवस्था सब ठीक है, खराबी तो आपके दिमाग में है।
सही निर्णय नहीं ले पा रहा है पार्टी नेतृत्व :
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव ने तो पार्टी नेतृत्व को ही विचलित कर देने वाला बयान दे डाला। उन्होंने इटावा में कहा कि अखिलेश यादव सरकार तो अच्छा काम कर रही है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ही सही निर्णय नहीं ले पा रहा है। इससे विपक्ष को सरकार पर हमले करने का मौका मिल रहा है। यादव ने कहा कि कोई समिति बनाने, उसे खत्म करने और फिर बहाल करने से पार्टी कार्यकर्ता का मनोबल गिरता है। हालांकि, उन्होंने सपा प्रमुख के ‘स्वार्थी नवरत्नों’ से घिरे होने के अपने बयान का यह कहते हुए खंडन किया कि उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के नवरत्नों से घिरे होने जैसी कोई बात नहीं कही, बल्कि जिला स्तर पर ऐसे नेता हैं जो साजिश रचते रहते हैं।
बेतुके बयान देने वाले मंत्रियों से होगा जवाब-तलब :
सपा ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान सूबे के मंत्रियों तथा वरिष्ठ नेताओं के बेतुके बयानों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व उन पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे जवाब तलब करेगा। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता और काबीना मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अगर किन्हीं मंत्रियों और नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं तो पार्टी नेतृत्व उन्हें बुलाकर पूछेगा। सपा पत्रकारों का सम्मान करती है। गौरतलब है कि सघन जनसम्पर्क अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश की जनता में सपा की छवि चमकाने निकले अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने उत्साह के अतिरेक में ऐसे बयान दे डाले जिनसे अवाम की नजर में पार्टी की तस्वीर संवरने के बजाय धूमिल होती नजर आ सकती है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:31 PM
नुपूर की गिरफ्तारी में ‘वरिष्ठों’ ने लगाया अड़ंगा
सीबीआई अधिकारी ने अदालत में किया खुलासा

गाजियाबाद। सीबीआई के एक अधिकारी ने आरुषि मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में बुधवार को जिरह के दौरान खुलासा किया कि आरुषि-हेमराज हत्या मामले में नुपूर तलवार के खिलाफ सुबूत थे, लेकिन जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें उसे गिरफ्तार करने से रोका। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की जांच करने वाले दूसरे दल का नेतृत्व करने वाले सीबीआई के अतिरिक्त एसपी एजीएल कौल से बचाव पक्ष के वकील ने पूछा कि अगर आरुषि की मां के खिलाफ पर्याप्त सुबूत थे तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। इसपर कौल ने कहा कि उनके वरिष्ठ अधिकारी उप महा निरीक्षक नीलाभ किशोर उनकी बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने उन्हें नुपूर को गिरफ्तार करने से रोका। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, कौल ने कहा वह (किशोर) मेरे वरिष्ठ थे और अगर उन्होंने इजाजत नहीं दी तो गिरफ्तारी नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट को सौंपी गई क्लोजर रिपोर्ट में नुपूर तलवार की भूमिका का जिक्र किया गया था। आज की कार्यवाही के साथ ही विशेष अदालत में कौल की गवाही पूरी हो गई। वह अदालत में पेश किए गए अभियोजन के अंतिम गवाह थे। सीबीआई के वकील आर. के. सैनी ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व अपनी गवाही में कौल ने कहा था कि उनके पास राजेश के भाई दिनेश तलवार और उनके पारिवारिक मित्र सुनील चौधरी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य मौजूद थे, लेकिन उनके वरिष्ठ अधिकारी किशोर और संयुक्त निदेशक जावेद अहमद का ख्याल था कि आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त सामग्री नहीं है इसलिए उन्होंने (कौल ने) अंतिम रिपोर्ट (क्लोजर) दाखिल की। कौल ने विशेष अदालत को मंगलवार को बताया था कि जांच के अनुसार राजेश तलवार ने अपनी बेटी और घरेलू नौकर को ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देखा और अपनी गोल्फ स्टिक तथा एक तेज धार हथियार से उनकी जान ले ली। 14 बरस की आरुषि 16 मई 2008 को अपने बेडरूम में कटे हुए गले के साथ मृत पाई गई। हत्या का शुरूआती संदेह हेमराज पर गया, जिसका शव बाद में नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपती के घर की छत पर पड़ा मिला। तलवार दंपती हत्या में शामिल होने की बात से इंकार कर रहे हैं और उनका दावा है कि वह इस मामले में निर्दोष हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:32 PM
अब कटारे फंसे महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर
कहा, ‘जब तक महिला तिरछी नजर से नहीं देखेगी तब तक पुरुष उसे नहीं छेडेगा’

भोपाल। मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह द्वारा महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर उनका मंत्री पद चले जाने की घटना के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर विवादों में घिर गए हैं। कटारे ने हाल ही में भिंड में कांगे्रस द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब तक महिला तिरछी नजर से नहीं देखेगी तब तक पुरुष उसे नहीं छेडेगा।’ इस सम्बंध में कटारे से संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन कांगे्रस सूत्रों ने कहा कि भिंड में आयोजित रैली में कटारे ने भाजपा विधायक अरविंद सिंह भदौरिया के विधान सभा में दिए गए बयान (भिंड में सड़क निर्माण में लगे एक ठेकेदार ने उन्हें घटिया सड़क का मामला विधान सभा में नहीं उठाने के एवज में चुनाव के दौरान पचास वाहन देने का लालच दिया है) का हवाला देते हुए उदाहरण स्वरुप उक्त टिप्पणी की थी। इस बीच भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक विश्वास सारंग ने कटारे के महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि कटारे यह नहीं भूलना चाहिए कि कांगे्रस पार्टी की अध्यक्ष भी एक महिला हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी कांगे्रस नेताओं की महिलाओं को लेकर उनकी मानसिकता को दर्शाती है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:33 PM
हाड़ौती में भाजपा की गुटबाजी के चलते गुंजल अलग से दिखाएंगे ताकत

कोटा। हाड़ौती इलाके में भाजपा की अंदरूनी कलह सामने आ रही है। प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर कोटा की जनसभा में उपेक्षा से आहत पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल अब रायपुरा में राजे की सभा कराने की तैयारी कर रहे हैं। गुंजल ने बुधवार को कोटा में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 27 अप्रेल को रायपुरा में सभा होगी, जिसकी तैयारी कर ली गई है। गुंजल का दावा है कि हाड़ौती की 17 विधानसभा सीटों में कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रायपुर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी। कहा जा रहा है कि गुंजल इस सभा के जरिए अपनी ताकत दिखाने के साथ अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहते हैं ताकि वे अपना टिकट हासिल कर सकें। पार्टी की स्थानीय गुटबाजी खुलकर सामने आने के बाद अब लोगों की नजरें प्रहलाद गुजंल की रायपुर सभा पर टिकी हैं। वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा 22 अप्रेल से हाड़ौती इलाके में है। कोटा के दशहरा मैदान में हुई सभा में भाजपा नेताओं की गुटबाजी के चलते अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुट पाई थी। विधायक ओम बिरला के इस सभा का श्रेय लेने के कारण अन्य नेताओं ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। हाड़ौती में भाजपा की गुटबाजी के चलते गुंजल अलग से दिखाएंगे ताकत

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:35 PM
पंचायतों को अभी और जिम्मेदारी और अधिकार देने होंगे : मनमोहन
प्रधानमंत्री ने नौकरशाही को निर्वाचित स्थानीय निकायों के साथ अधिकार साझा करने में अनिच्छा दिखाने पर जताया खेद, सोच में तुरंत बदलाव की दी नसीहत

नई दिल्ली। नौकरशाही द्वारा अभी भी निर्वाचित स्थानीय निकायों के साथ अधिकार साझा करने में अनिच्छा दिखाने पर खेद जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं को और मजबूत तथा अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए इस सोच में तुरंत बदलाव की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायतों को जिम्मेदारी और सही अर्थों में अधिकार देने के लिए अभी भी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर से आए पंचायत प्रमुखों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज का उद्देश्य विकेंद्रीकरण है जिसके तहत लोगों को स्वयं शासन चलाने का अधिकार मिल सके। हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए ताकि यह केवल नारों तक ही सीमित नहीं रह जाए, बल्कि हमारे जीवनकाल में हकीकत बन सके। इसके लिए हमें सही अर्थों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी और अधिकार देने होंगे।
सोच बदलो, देश बदलो :
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि केंद्र और राज्य में नौकरशाही अभी भी नहीं चाहती है कि उसके अधिकार स्थानीय निकायों के साथ साझा किए जाएं। इस सोच में तत्काल बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन उनकी सफलता निर्वाचित प्रतिनिधियों की क्षमता और सत्ता के विकेंद्रीकरण जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करती है। सिंह ने कहा कि केंद्र ने पंचायतों को मजबूत बनाने की पहल के तहत राज्यों की मदद के लिए 12वीं योजना में 10 गुणा अधिक धन आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को मजबूत बनाने की योजना के तहत राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान लागू करेगी। इस उद्देश्य के लिए बजटीय आवंटन 11वीं योजना के तहत 660 करोड़ रुपए से करीब 10 गुणा बढ़कर 6437 करोड़ रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकारें स्थानीय स्वशासन से जुड़ी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए इस कोष का पूरी तरह से उपयोग करेगी। यह हमारा वायदा है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सभी संभव मदद दी जाएगी, ताकि हमारी विकास प्रक्रिया अधिक समावेशी और व्यवहार्यपूर्ण हो।
राजीव गांधी के प्रयासों की सराहना :
पंचायती राज व्यवस्था लाने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि अप्रेल 1993 में 73वां संशोधन लाया गया, जिसमें स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली और राष्ट्र निर्माण में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे बड़े और विविधतापूर्ण देश में समावेशी विकास के लिए विकेंद्रीकरण जरूरी है। दुनियाभर में शोधकर्ताओं ने पाया है कि विकास की प्रक्रिया में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल करने के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के कामकाज में लोगों की हिस्सेदारी बढ़ी है और खर्च से जुड़े निर्णय लोगों की उम्मीदों के अनुरूप लिए गए हैं तथा लोग राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक हुए हैं। कुछ राज्यों में पिछड़े वर्गों और महिलाओं को स्थानीय निकाय में हिस्सेदारी देने के लिए आरक्षण का प्रावधान करने की प्रशांसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि 15 राज्यों ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए कानून बनाए हैं।
पंचायत प्रतिनिधियों के लिए हिन्दी में भाषण की प्रशंसा :
प्रधानमंत्री ने अपना भाषण हिन्दी में दिया, जिसकी लखनऊ से पंचायत प्रतिनिधि किरण यादव ने प्रशंसा की। जैसे ही आदिवसी मामलों के मंत्री किशोर चंद्र देव में अंग्रेजी में अपना भाषण समाप्त किया, उसके बाद प्रधानमंत्री ने हिन्दी में संबोधन शुरू किया। यादव ने अपने स्थान से हिन्दी में भाषण के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। यादव ने कहा कि अधिकांश पंचायत प्रतिनिधि अंग्रेजी में दिए गए भाषण को नहीं समझते हैं, और जब वे अंग्रेजी नहीं समझते तब इसमें कही गई बातों पर अमल कैसे करेंगे। देव ने पंचायतों को मजबूत बनाने में राज्य सरकारों की भूमिका रेखांकित की। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों से जरूरी कदम उठाने और योजनाओं पर सही रूप में अमल करने की उम्मीद करते हैं। इस क्रम में उन्होंने राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान और पंचायतों में ई-गवर्नेंस का जिक्र भी किया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:36 PM
दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की हालत स्थिर

नई दिल्ली। दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार पांच वर्षीय बच्ची की हालत स्थिर है और उसके जख्म धीरे-धीरे भर रहे हैं। बच्ची का उपचार कर रहे एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी के शर्मा ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि बच्ची को बुखार नहीं है, उसके महत्वपूर्ण अंग ठीक ढंग से काम कर रहे हैं और उसकी स्थिति स्थिर है। वह सामान्य रूप से लघुशंका कर पा रही है और कोलोस्टामी (मलाशय सम्बंधी) ठीक ढंग से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ठीक ढंग से आहार ले पा रही है। बच्ची का मंगलवार को परीक्षण किया गया और सामान्य एनेस्थेशिया का उपयोग करते हुए मरहम पट्टी की गई। डॉक्टरों ने कहा था कि बच्ची में उम्मीद के अनुरूप सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि बच्ची से 15 अप्रेल को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक मकान में दुष्कर्म किया गया था और उसे 40 घंटे बाद बरामद किया गया था।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:36 PM
घुसपैठ मसले को सुलझाने के लिए बातचीत जारी : एंटनी

बेंगलूरु। भारत ने कहा है कि चीन के साथ घुसपैठ के मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए विभिन्न स्तरों पर बातचीत जारी है। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि घुसपैठ के मसले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए विभिन्न स्तरों पर वार्ता जारी है। इस मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी। गौरतलब है कि चीन की सेना के लद्दाख में भारतीय सीमा के10 किलोमीटर अंदर घुसपैठ करने के बाद से दोनों देश आमने-सामने की स्थिति में हैं। भारत ने कल चीनी पक्ष से पुरानी स्थिति पर लौटने के लिए कहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा कि हमने चीनी पक्ष से इस सेक्टर में यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। इससे मेरा मतलब है कि इस घटना से पहले की स्थिति बनाए रखना। उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति को इस प्रकार देखते हैं कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के मानचित्र पर मतभेद के कारण दोनों देशों के जवान आमने-सामने की स्थिति में आ गए हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:37 PM
फेसबुक पर हुआ ‘नवजात का सौदा’
दिल्ली के उद्योगपति को बेचा शिशु, कीमत आठ लाख रुपए

लुधियाना। अपनी तरह के संभवत: पहले मामले में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुए एक सौदे के तहत दिल्ली के एक उद्योगपति को आठ लाख रुपए में एक नवजात शिशु बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला उस समय सामने आया जब बच्चे की मां नूरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने तीन अप्रेल को एक नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन वहां से उसका बच्चा लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे को नूरी के पिता फिरोज खान ने 10 अप्रेल को कथित रूप से अगवा किया था और उसे नर्सिंग होम के एक कर्मी गुरप्रीत सिंह और नर्स सुनीता की मदद से बेच दिया। गुरप्रीत ने कथित रूप से इंटरनेट पर बच्चे की फोटो दिखाई, जिसके बाद उद्योगपति को आठ लाख रुपए में उसे बेच दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में फिरोज खान ने इस बात का खुलासा किया कि नूरी और उसका पति अलग हो गए थे इसलिए वह अपनी बेटी का दूसरा विवाह कराना चाहता था। लुधियाना के पुलिस आयुक्त ईश्वर सिंह ने कहा कि खान ने सोचा कि अपनी बेटी को उसके पहले पति के बच्चे से छुटकारा दिलाने के लिए उसे बच्चे को बेच देना चाहिए। ईश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में खान, उसके साथी इरफान, सुनीता और नर्सिंग होम के एक अन्य कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बच्चे को खरीदने वाले दिल्ली के अमित कुमार के घर छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया है और उसे उसकी मां को सौंप दिया है। अमित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:37 PM
श्रीनगर में भूकंप का हल्का झटका

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप का झटका दोपहर करीब तीन बजे महसूस किया गया, जिससे लोग सुरक्षा को लेकर इमारतों से बाहर निकल आए। पुलिस ने बताया कि जानमाल को किसी तरह का नुकसान होने की फिलहाल कहीं से कोई खबर नहीं मिली है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:38 PM
आज रात दिखेगा आंशिक चंद्रग्रहण
21वीं सदी का तीसरा सबसे छोटे अंतराल का होगा यह ग्रहण

नई दिल्ली। इस साल पड़ने वाले तीन चंद्रग्रहणों में से पहला चंद्रग्रहण आज लगेगा और देशभर के अंतरिक्ष प्रेमी इस खगोलीय घटना को देख सकेंगे। प्लेनेटरी सोसाइटी आॅफ इंडिया के एन. रघुनंदन कुमार ने बताया कि चंद्रमा का एक छोटा सा हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा, जिसकी वजह से आंशिक चंद्रग्रहण की स्थिति पैदा होगी। यह 21वीं सदी का तीसरा सबसे छोटे अंतराल का ग्रहण है, जो कि लगभग 27 मिनट तक रहना है। नासा के अनुसार, 21वीं सदी का सबसे छोटा आंशिक चंद्रग्रहण 13 फरवरी 2082 को लगेगा और यह सिर्फ 25.5 मिनट तक रहेगा। नासा के आंकड़े यह भी दर्शाते हैं कि 28 सितंबर, 2034 में दूसरा सबसे छोटा आंशिक ग्रहण लगेगा। यह महज 26.7 मिनट तक चलेगा। आगामी 25-26 अप्रेल को लगने वाला आंशिक चंद्रग्रहण 27 मिनट तक लगेगा। इस तरह यह इस सदी का तीसरा सबसे छोटे अंतराल का चंद्रग्रहण होगा। विभिन्न कलाओं में इस चंद्रग्रहण की शुरूआत 25 अप्रेल को रात 11 बजकर 32 मिनट पर होगी और यह 26 अप्रेल की सुबह 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। कुमार ने कहा कि यह ग्रहण आॅस्ट्रेलिया, एशिया (पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर), अफ्रीका, यूरोप और अंटार्कटिका में दिखाई पड़ेगा। इस साल कुल पांच ग्रहण लगेंगे। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण देखने के विपरीत चंद्रग्रहण को देखने के लिए आंख की सुरक्षा के लिए किसी खास उपकरण की जरूरत नहीं पड़ती।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:41 PM
हम कर्नाटक में सरकार बना सकते हैं : एंटनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26741&stc=1&d=1366828860

बेंगलूरू। कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना खारिज करते हुए रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने आज कहा कि उनकी पार्टी पांच मई के चुनाव के बाद अपने बलबूते सरकार बना सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली के राष्ट्रीय नेता राज्य में चल रहे रूख पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा फीडबैक यह है कि हम कर्नाटक में अपनी स्थिर सरकार बना सकते हैं। पार्टी की चुनाव समन्वय समिति के प्रमुख एंटनी का बयान ऐसे वक्त आया है जब राजनीतिक विश्लेषकों के बीच यह बहस छिड़ी है कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस संख्याबल हासिल कर लेगी या फिर उसे अन्य पर निर्भर रहना होगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि घोषणापत्र में ‘कर्नाटक का वैभव वापस लाने’ पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतीत में विभिन्न कांग्रेस सरकारों की दूरदर्शी नीतियों से कर्नाटक विकास एवं प्रगतिशील नीतियों के मामले में अन्य के लिए आदर्श राज्य बना। एंटनी ने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से सत्ता कांग्रेस के हाथ से अन्य दलों-भाजपा एवं जनता दल सेकुलर के हाथों में पहुंचने से प्रगति खत्म हो गई और ठहराव पैदा हो गया।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:44 PM
अब ब्लॉग के जरिए आमजन से सीधा संवाद कायम करेंगे गहलोत
पहले ब्लॉग में लिखा-सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ता राजस्थान

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब ब्लॉग पर हाथ आजमाएंगे। आमजन से वैचारिक आदान-प्रदान करने के लिए वे अपने ब्लॉग पर विचार व्यक्त करेंगे। गहलोत का ब्लॉग बुधवार से शुरू हो गया। इस ब्लॉग पर आमजन भी अपने सुझाव दे सकेंगे। गहलोत ने अपने ब्लॉग में बुधवार को सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ता राजस्थान शीर्षक से लिखा है कि वक्त कितनी तेजी से गुजरता है। करीब साढ़े चार वर्ष पहले जब प्रदेश के संवेदनशील एवं जागरूक मतदाताओं ने एक बार फिर हमें शासन की डोर थमाई थी, तब हमारे लिए शासन में रहकर जनसेवा का वह एक और सुनहरा मौका था। जन विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती के साथ ही प्रदेश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हमने संवेदनशील, पारदर्शी व जवाबदेह सुशासन देने के लक्ष्य के साथ आगे कदम बढ़ाए थे। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आज मैं पहली बार अपने ब्लॉग के जरिए आपसे एक सीधा संवाद स्थापित करने की पहल कर रहा हूं। समय के साथ आ रहे बदलावों को अपनाने से सृजन के नए रास्ते भी खुलते हैं। अपनी व्यस्तता के बीच भी मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं इस ब्लॉग के जरिए अपनी बात आप तक पहुंचा सकूं। उन्होंने लिखा है कि 21वीं सदी के इस दौर में सूचना क्रांति के जरिए देश और दुनिया में नित नए बदलाव आ रहे हैं। कम्प्यूटर के जरिए दुनिया एक छोटे से बक्से में समा गई है। सोशल साइट्स, ट्विटर और ब्लॉग के जरिए विचारों का जो आदान-प्रदान हो रहा है, उससे न केवल ज्ञान का विस्तार हुआ है अपितु आम आदमी पल-पल बदलते परिदृश्य से बखूबी वाकिफ भी हो रहा है। मैं इस मौके पर युगदृष्टा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का पावन स्मरण करता हूं। जिन्होंने हमारे देश को 21वीं सदी की प्रतिस्पर्धा में अपने आप को साबित करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया था। आज उन्हीं का वह सपना पूरा करने के लिए हमने सूचना क्रांति के जरिए शहरों से लेकर गांव-ढाणी तक विकास की एक नई धारा प्रवाहित करने का प्रयास किया है। ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण आज जहां देश और दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं से रूबरू हो रहे हैं, वहीं घर बैठे पानी-बिजली, टेलीफोन के बिलों को भरने के साथ ही बाजार भाव आदि की जानकारी भी ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:45 PM
महिला महामंत्री न बनाने पर सुषमा ने उठाया सवाल
भाजपा आलाकमान पर साधा परोक्ष निशाना

नई दिल्ली। भाजपा में नूरा कुश्ती खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब पार्टी की कार्यकारिणी को लेकर सवाल उठने लगे हैं और ये सवाल उठाने वाले नेता बाहर के नहीं बल्कि कार्यकारिणी के ही सदस्य हैं। खास बात यह है कि इस बार सवाल उठाने वाली वरिष्ठ नेता हैं सुषमा स्वराज। उन्होंने महिलाओं के बहाने राजनाथ सिंह की टीम पर ही उंगली उठा दी। लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आलाकमान के खिलाफ बयान का झंडा बुलंद कर रखा है और कई दिनों से लगातार राजनाथ पर हमले कर रही है। पहले तो उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के सबसे लायक बता कर आलाकमान को परेशान किया जबकि राजनाथ प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में मोदी का रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं। सुषमा इतने पर ही खामोश नहीं रही। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई लोकप्रिय नेता हैं जबकि राजनाथ सिंह ने कहा था कि मोदी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। बुधवार को फिर सुषमा ने महिला मोर्चा के बहाने राजनाथ सिंह पर निशाना साधा और कार्यकारिणी में महिलाओं को महामंत्री न बनाए जाने की बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी में एक भी महिला महामंत्री नहीं है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:46 PM
राहुल पहुंचे मोहनखेड़ा, जैन मंदिर में की पूजा-अर्चना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26743&stc=1&d=1366829264

धार। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर मोहनखेड़ा पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष नई दिल्ली से विमान से इंदौर और उसके बाद हेलीकॉप्टर से मोहनखेड़ा पहुंचे। मोहनखेड़ा पहुंचने के तुरंत बाद राहुल वहां के जैन मंदिर में गए जहां पर उन्होंने लगभग 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। जिन लोगों ने उनका मोहनखेड़ा के हेलीपैड पर स्वागत किया उनमें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव बी. के. हरिप्रसाद, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ ही आए। जितनी भी बैठकें राहुल संबोधित करने वाले हैं उनमें मीडिया के लोगों को आने की इजाजत नहीं है।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:50 PM
जेपीसी मुद्दे पर भाजपा सहयोगियों को साधने में जुटी

नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्टम मामले में संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट तैयार न हो इसके लिए भाजपा अपने सहयोगी के अलावा यूपीए के सहयोगियों को भी साधने की कोशिश कर रही है। भाजपा इस जुगत में है कि किसी तरह विरोध करने वाले दलों की संख्या बढ़ जाए ताकि रिपोर्ट पर बहुमत की मुहर न लग पाए। सूत्रों का कहना है कि 25 अप्रैल को जेपीसी अपनी रिपोर्ट पर मुहर लगाएगी। भाजपा के अलावा इस रिपोर्ट का विरोध करने वाले दलों में एकमात्र द्रमुक ही हैं। भाजपा और द्रमुक की सदस्य संख्या से मामला हल होता नहीं दिख रहा है। बहुमत अब भी कांग्रेस के पक्ष में है। इसलिए भाजपा चाहती है कि अधिक से अधिक दलों को इस रिपोर्ट के विरोध में खड़ा किया जाए ताकि इस रिपोर्ट की अहमियता को खत्म किया जा सके। भाजपा ने इसके लिए सपा, बसपा और वामदलों को साधने की कोशिश की है पर अभी किसी भी दल से सकारात्मक जबाव नहीं मिला है। भाजपा को अपने सहयोगी जदयू तक का डर सता रहा है। जदयू ने भाजपा को गोलमटोल जबाव देकर पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। भाजपा को लगता है कि अंतिम समय में जदयू भी इस रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगा सकती है। बहुमत में सफलता न मिलने पर भाजपा इस रिपोर्ट के दौरान हंगामे का सहारा ले सकती है। भाजपा की मुश्किल यह है कि उसी के कहने पर जेपीसी का गठन किया गया इसलिए जब इस पर चर्चा होगी तो भाजपा को जेपीसी को गलत ठहराना मुश्किल हो जाएगा। यही वजह है कि भाजपा चाहती है कि जेपीसी अपनी रिपोर्ट दे ही न सके। वहीं सरकार जेपीसी रिपोर्ट रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार चाहती है कि इस पर बहस हो ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:51 PM
कांग्रेस देगी ब्याजरहित कृषि ऋण, कॉलेजों के छात्रों को लैपटॉप
एंटनी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र जारी किया

बेंगलूरु। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह कर्नाटक में सत्ता में आई तब वह किसानों को ब्याज रहित ऋण, विश्वविद्यालय स्तर से पहले के छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप और बीपीएल कार्ड धारक किसानों को एक रुपए प्रति किलो की दर से चावल देगी। कर्नाटक में पांच मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस का घोषणपत्र जारी किया, जिसमें दो लाख रुपए तक ब्याज रहित ऋण और पांच लाख रुपए तक तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने, 1500 करोड़ रुपए का प्राकृतिक अपदा राहत कोष गठित करने, प्रति दिन तीन चरणों में लगातार आठ घंटे तक निर्बाध बिजली मुहैया करने सहित कई किसानोन्मुखी कार्यक्रमों की घोषणा शामिल है। पार्टी ने विश्वविद्यालय से पूर्व के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप या डिजिटल नोटपैड देने और कन्नड़ को अनिवार्य रूप से निर्देश की भाषा और पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ाए जाने का भी वादा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में खाद्य सुरक्षा कानून को पूरी तरह से लागू करने और गरीबी रेखा से नीचे के राशन कार्ड धारकों को तीस किलो तक एक रुपए प्रति किलो की दर से चावल देने का वायदा किया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, बच्चों, मछुआरों और अल्पसंख्यक विकास निगम को एक बार ऋण माफी का वायदा किया है। पार्टी ने कहा है कि वह आतंकवाद से जुड़े मामलों, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े जघन्य अपराध से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए त्वरित निपटान अदालत गठित करने और उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति गठित करेगी जो आतंकवाद से जुड़े मामले में निर्दोष लोगों को हिरासत में लेने से जुड़े मामलों को देखेगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने कहा कि हम विधिक राज्य कृषि मूल्य आयोग और जिला समितियों का गठन करेंगे, जिसमें किसान समुदाय से भी सदस्य होंगे। 10 एचपी तक सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। पार्टी ने वृहद बेंगलूरु के विकास का भी वायदा किया जो राज्य की राजधानी के पास के दूसरे स्तर के शहरों को जोड़ेगी।

Dark Saint Alaick
24-04-2013, 11:51 PM
पीएफआई कार्यकर्ताओं का आतंकवादियों से सम्बंध होने का संदेह : पुलिस

कन्नूर। देसी बमों और एक तलवार जब्त किए जाने के सिलसिले में हिरासत में लिए गए कट्टरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं का आतंकवादियों के साथ सम्बंध होने का संदेह है। पुलिस ने बताया कि इन कार्यकर्ताओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और वर्तमान में वह पुलिस हिरासत में हैं। इनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है और हत्या सहित कुछ मामलों में ये आरोपी रहे हैं। कन्नूर जिले के नरथ में एक निर्माणाधीन भवन को कथित तौर एक प्रशिक्षण केन्द्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यहां पर छापा मारा और दो देसी बम, एक तलवार, बम बनाने की सामग्री, पीएफआई के नाम के कुछ पर्चे, कुछ विदेशी मुद्रा और एक मानव डमी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल विवरण की जांच की जा रही है। कन्नूर जिला भाजपा ने जब्त किए गए हथियारों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी से करवाने की मांग की है। भाजपा ने आरोप लगाया कि कन्नूर ‘आतंकी’ गतिविधियों का केन्द्र बन गया है और इस तरह का केन्द्र जिले के कई स्थानों पर चलाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:03 AM
संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत भागीदारी समय की अनिवार्य मांग है :राजनाथ

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसके लिए सार्थक प्रयास करती रहेगी। सिंह ने कहा, भाजपा पहला ऐसा दल है जिसने संगठनात्मक स्तर पर महिलाओं को 33 प्रतिशत स्थान प्रदान करना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा, ‘संसद में महिलाओं की 33 फीसदी भागीदारी वर्तमान समय की अनिवार्य मांग है और हम इस मांग को पूरा करने का सार्थक प्रयास करते रहेंगे।’ पार्टी की महिला मोर्चा की नव नियुक्त अध्यक्ष सरोज पांडे के औपचारिक रूप से यह पद संभालने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर सिंह और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पार्टी के महिला मोर्चा की नींव रखने वाली राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह में मृदुला सिन्हा, माया सिंह, किरण माहेश्वरी और नजमा हेतपुल्ला सहित भाजपा की कई महिला नेता उपस्थित थीं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:05 AM
राष्ट्रपति ओड़िशा पहुंचे, आज करेंगे भगवान जगन्नाथ के दर्शन

भुवनेश्वर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल आज शाम दो दिवसीय यात्रा पर ओड़िशा पहुंचे । राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब पहली बार ओड़िशा की यात्रा पर आए हैं । बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर प्रणब की अगुवानी राज्यपाल एस. सी. जमीर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, भुवनेश्वर के मेयर नारायण जेना और अन्य हस्तियों ने की । वायुसेना के विमान से यहां पहुंचते ही प्रणब सीधे राज भवन गए जहां राज्यपाल ने राष्ट्रपति के सम्मान में एक भोज का आयोजन किया है । इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति उत्कल विश्वविद्यालय के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और पुरी स्थित श्री जगननाथ मंदिर में दर्शन करेंगे । केन्द्रीय सुरक्षा बल के जनावों के अलावा ओड़िशा पुलिस ने अपने 40 प्लाटून (1200 जवान) राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए हैं । राष्ट्रपति सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उत्कल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए रवाना होंगे । राष्ट्रपति अपराह्न करीब एक बजकर पांच मिनट पर पुरी के लिए रवाना होंगे और 12वीं सदी के इस मंदिर में करीब एक घंटे तक रहेंगे । पुरी के जिलाधिकारी एन. के. नायक ने कहा, ‘राष्ट्रपति अपना शाकाहारी भोजन पुरी के राजभवन में करेंगे । उसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है ।’ चूंकि राष्ट्रपति ने भीषण गर्मी के दौरान मंदिर जाने का कार्यक्रम बनाया है इसलिए मंदिर प्रशासन ने परिसर में प्रणब के उपयोग के लिए ताड़ के पत्तों का छाता बनाया है । श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि राष्ट्रपति नंगे पांव मंदिर आएंगे इसलिए पत्थर से बने परिसर के सफेद पेंट किया गया है ।’ सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के आज शाम तक दिल्ली वापस लौटने की योजना है ।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:07 AM
कर्नाटक में अब तक तीन करोड़ रूपये की शराब जब्त

बेंगलूर। कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की टीमों की कार्रवाई पर नजर डाली जाए तो ऐसा लगता है कि इन चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने आज शाम संवाददाताओं से कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से बगलकोटे जिले के बिलगी में आज जब्त करीब तीन करोड़ रूपये की 330 शराब की बोतलों सहित कुल 46 हजार लीटर शराब जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक रक्षण वेदिके नाम के कन्नड संगठन के अध्यक्ष टीए नारायण गौडा के घर से कल 42.5 लाख रूपये की ‘अनाधिकृत नकदी’ जब्त की गई। आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि कल से चार स्थानों से 15 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई है जिससे कुल बरामद रकम का आंकड़ा 11 करोड़ रूपये के पार चला गया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:09 AM
अठावले की ज्यादा सीटों की मांग पर शिवसेना, भाजपा करेगी फैसला

पुणे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) की तरफ से आगामी चुनावों में ज्यादा सीटों की मांग पर शिवसेना और भाजपा संयुक्त रूप से विचार करेगी। शिवसेना-भाजपा गठबंधन का हिस्सा, आरपीआई (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने अपनी पार्टी के लिए राज्य में चार लोकसभा सीट और 35 विधानसभा सीट छोड़ने की मांग की है। आरपीआई नेता की मांग के सवाल पर शिवेसना प्रवक्ता नीलम गोरहे ने संवाददाताओं से कहा ‘शिवसेना और भाजपा संयुक्त तौर पर अठावले की मांग पर विचार करेगी और इस पर फैसला करेगी।’ महाराष्ट्र में 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीट है। बहरहाल, इस गठबंधन में राज ठाकरे की अगुवाई वाला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शामिल होगा या नहीं इस सवाल पर वह बचती नजर आयी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:10 AM
सेवा कर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढी

नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी छमाही के लिये सेवा कर रिटर्न की ई-फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त तक के लिये बढा दी है। इसके फार्म जुलाई के अंत में ही उपलब्ध होंगे। इससे पहले, सेवा कर रिटर्न के लिये ई-फाइलिंग की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘....केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अक्तूबर 2012 से 31 मार्च 2013 तक की अवधि के लिये एसटी-3 फार्म जमा करने की तारीख 25 अप्रैल 2013 से बढाकर 31 अगस्त 2013 कर दी है।’ बयान के अनुसार 2012-13 की अक्तूबर-मार्च अवधि के लिये एसटी-3 फार्म 31 जुलाई से उपलब्ध होने की संभावना है। इसी करण रिटर्न फाइल करने की तारीख बढायी गयी है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:13 AM
एन रवि एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित
मीडिया को नियमित करने के मनीष तिवारी और मार्कण्डेय काट्जू के बयानों पर चर्चा

नई दिल्ली। अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ के प्रकाशक ‘कस्तूरी एंड सन्स लिमिटेड’ के निदेशक एन. रवि को सर्वसम्मति से एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। एक बयान में बताया गया है कि ‘द हिंदू’ के पूर्व संपादक रवि को कल गिल्ड की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया। वह ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के अध्यक्ष एवं संपादकीय निदेशक, टी. एन. नाइनन की जगह लेंगे। रवि का कार्यकाल दो साल का होगा। बयान में बताया गया है कि रवि के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ पत्रकार एच. के. दुआ ने किया। के. के. कात्याल ने प्रस्ताव का समर्थन किया। संपादकों ने क्रास मीडिया स्वामित्व पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरआईए) की सिफारिशों पर भी चर्चा की और महसूस किया कि उसकी बहुलता एवं विविधता सुनिश्चित करना जरूरी है। बयान में बताया गया है कि नाइन को गिल्ड का जवाब तैयार करने को कहा गया है। बैठक के दौरान संपादकों ने आत्मनियमन से संबंधित मुद्दों और नैतिक मानकों को बरकरार रखने पर भी चर्चा की। उन्होंने मीडिया को नियमित करने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी और भारतीय प्रेस परिषद अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) मार्कण्डेय काट्जू के बयानों पर भी चर्चा की। बयान में कहा गया है, ‘यह महसूस किया गया कि प्रेस पर किसी हमले का सभी स्तर पर मुकाबला करने की जरूरत है और उसी समय मीडिया के विभिन्न हिस्सों में जिम्मेदारी की भावना बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:14 AM
पुलिस ने रास्ता रोक रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया

जयपुर। जयपुर पुलिस ने दिल्ली में एक बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के खिलाफ राजस्थान विश्वविद्यालय के समक्ष रास्ता रोक कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के कारण मुख्य मार्ग जाम हो गया। प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते से हटकर प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया इसके बावजूद रास्ता जाम करने पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर विद्याार्थियों को तितर बितर कर यातायात को बहाल किया। सूत्रों ने कहा कि राजकार्य में बाधा डालने और रास्ता जाम करने के आरोप में कुछ विघार्थियों को हिरासत में लिया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:16 AM
इंग्लैंड दौरे में स्कूली किताबें साथ लाया था सचिन : कपिल

लंदन। विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा कि शर्मीला और चुपचाप रहने वाला सचिन तेंदुलकर 1990 में जब 17 साल का था तो इंग्लैंड के अपने पहले दौर में दसवीं कक्षा की किताबें भी साथ लेकर आया था। कपिल ने कहा, ‘वह चुपचाप रहता था। उस पहले दौर में वह पढाई के लिये दसवीं कक्षा की किताबें भी साथ लेकर आया था। वह शर्मीला था और बहुत अधिक बात नहीं करता था। वह एक सामान्य बच्चे की तरह था। वह किसी विषय पर चर्चा में शामिल नहीं होता था। वह केवल उस पर मनन करता था।’ उन्होंने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव कार्यक्रम में कहा, ‘उस उम्र में उसकी दो चीजें बहुत अलग थी। उसका संतुलन बहुत अच्छा या यूं कहें कि अविश्वसनीय था। और वह गेंद को हिट नहीं बल्कि पुश करता था। उसके पास भारी बल्ला था। उस दौर में मैंने किसी को भी उतने भारी बल्ले का उपयोग करते हुए नहीं देखा था।’ इंग्लैंड के उस दौरे में कपिल को तेंदुलकर का ध्यान रखने के लिये कहा गया था। वह एक कमरे में रहते थे और तब कपिल ने इस युवा क्रिकेटर के अद्भुत कौशल को करीब से देखा था। उन्होंने कहा, ‘वह बायें हाथ से लिखता था और खाना खाता था लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दाहिने हाथ से करता था। बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह जरूर जीनियस है जिसके दोनों हाथों में शक्ति है। यह क्रिकेट का भविष्य है। यदि आप का शक्ति पर संतुलन है तो आप गेंद पर नियंत्रण और अपने शरीर पर संतुलन साध सकते हो।’
कपिल ने उस दिन को याद किया जब उन्होंने पहली बार तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली बार उसे ब्रेबोर्न स्टेडियम (मुंबई) में बल्लेबाजी करते हुए देखा और मुझे उसे गेंदबाजी करने के लिये कहा गया।’ कपिल ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि इससे उसका उत्साह बढेगा। मैंने कहा कि वह कौन है। मुझे बताया गया कि उसने स्कूल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उसे केवल कुछ गेंद करूं। वह 14 साल का लग रहा था। मैं उसे गेंदबाजी करते हुए नर्वस था। वह मेरे सामने काफी छोटा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने दो तेज गेंद फेंकी। उसने उन्हें फ्लिक किया और उस उम्र में भी वह नेट पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था।’ एक अन्य पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भरना असंभव होगा लेकिन खेल चलता रहेगा। द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी जगह ले पायेगा। यह असंभव है। जब सुनील गावस्कर ने संन्यास लिया तो लोगों ने कहा कि अगला सुनील गावस्कर कहां से आएगा लेकिन तभी हमें सचिन तेंदुलकर मिल गया।’ तेंदुलकर ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन माना जा रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अभी कुछ समय तक बने रहेंगे।
द्रविड़ ने कहा, ‘एक पूरी पीढी को यह अटपटा लगेगा क्योंकि वह सचिन को खेलते हुए देखकर बड़े हुए हैं लेकिन यह अपरिहार्य है। ऐसा होगा। यही जिंदगी है। क्रिकेट चलता रहेगा। यह किसी भी व्यक्ति से बड़ा है। महान खिलाड़ी उससे पहले भी खेलते रहे हैं और उसके बाद भी खेलेंगे।’ तेंदुलकर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में बताने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 में पर्थ में खेली गयी पारी का जिक्र किया। भारत उस मैच में बुरी तरह हार गया था लेकिन तेंदुलकर ने वाका की उछाल वाली पिच पर 114 रन की पारी खेली थी। गांगुली ने कहा, ‘वह अब भी सर्वश्रेष्ठ पारी है। यह 18 साल का था। पर्थ की पिच में काफी उछाल थी। हमने उस श्रृंखला में करारी हार झेली थी लेकिन उसने वाका की तेज पिच पर क्रेग मैकडरमाट और मर्व ह्यूज पर करारे शाट जमाये थे।’ उन्होंने कहा, ‘अब हम अक्सर आस्ट्रेलियाई दौरे पर जाते हैं और हमें उस तरह की पिचों पर खेलने का अनुभव है लेकिन तब हम छह साल में एक बार आस्ट्रेलिया जाते थे और हम उस तरह की तेज और उछाल वाली पिच पर खेलने के आदी नहीं थे।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:18 AM
चीन से निर्भीक हो कर निपटे सरकार, साथ देगी भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने सरकार से कहा कि भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ मामले से सरकार निर्भीक होकर निपटे और इसमें वह उसका पूरा साथ देगी। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘चीनी घुसपैठ की घटना से पूरा देश चिंतित है। देश सरकार से जानना चाहता है कि वह इस मामले से कैसे निपट रही है। ...भाजपा चाहती है कि सरकार इस मामले से निर्भीकता से निपटे। इस मुद्दे पर हम सरकार के साथ होंगे।’ यह कहते हुए कि इस मामले को केवल ‘फ्लैग मीटिंग’ के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता है, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर मामला है। दो सप्ताह पहले चीन के 50 सशस्त्र सैनिक और दो हेलिकाप्टर हमारी सीमा के 10 किलोमीटर अंदर तक घुस आए।’ उन्होंने कहा कि चीन ने दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र हवाई पट्टी तक घुसपैठ की है और यह वह जगह है जहां से 1962 युद्ध के दौरान भारतीय विमान उड़ान भरा करते थे। जावडेकर ने आरोप लगाया कि इस अति गंभीर मामले को जिस गंभीरता से निपटने की आवश्यकता है, सरकार वैसे नहीं निपट रही है। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे को सीमा पर फ्लैग मीटिंग से नहीं सुलझाया जा सकता है। ऐसी दो मीटिंग हो चुकी हैं और दोनों असफल रही हैं। मामले से प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के स्तर से निपटने की जरूरत है।’ इसे सामरिक महत्व का मुद्दा बताते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घुसपैठ से पहले की यथास्थिति बहाल हो। चीन के इरादों को खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अरूणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता है। इसके अलावा उसने गिलगिट में अवैध निर्माण किए हैं। वह पाकिस्तान, श्रीलंका, मारिशस, मालदीव और म्यंमार जैसे भारत के पड़ोसी देशों में भी अपनी उपस्थिति बढा रहा है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:20 AM
चीन अपने रूख पर कायम, सैनिकों की घुसपैठ से फिर इंकार किया

बीजिंग। भारत की ओर से सीमा पर यथास्थिति बहाल करने की मांग को नजरअंदाज करते हुए चीन ने अपने पहले के रूख को कायम रखा और कहा कि उसके सैनिकों ने लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन नहीं किया है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस बात को दोहराना चाहती हूं कि चीन के सैनिक द्विपक्षीय समझौतों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए काम कर रहे हैं और एलएसी पर अपनी ओर सामान्य गश्त लगा रहे हैं।’ वह दोनों देशों की सेना के बीच कल हुई फ्लैग मीटिंग और भारत की ओर से यथास्थिति बहाल करने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं। हुआ ने बीते 22 अप्रैल को दिए अपने बयान को दोहराया। इससे स्पष्ट होता है कि चीन इस रूख पर कायम है कि एलएसी का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और बातचीत के जरिए समाधान निकाले जाने तक उसके सैनिक उसी स्थान पर बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा विवाद पर विचार-विमर्श व्यवस्था के तहत इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ‘संपर्क माध्यम’ खोले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को एलएसी पर बनी सहमति पर अडिग रहना चाहिए। हुआ ने कहा, ‘दोनों पक्षों को सहमति का अनुपालन करना चाहिए जो दोनों के हित में है। दोनों पक्षों को सीमा मुद्दों का मौजूदा व्यवस्थाओं के तहत समाधान करने और द्विपक्षीय संबंधों के अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से मिलकर काम करना चाहिए।’ इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद यह पहला मौका है जब चीन ने स्वीकार किया है कि इस मुद्दे पर दोनों देश चर्चा कर रहे हैं। फ्लैग मीटिंग के बाद भारत ने चीन से कहा था कि लद्दाख की देपसांग घाटी में यथास्थिति बहाल की जाए। भारतीय सेना ने आरोप लगाया था कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में करीब 10 किलोमीटर अंदर घुस आए हैं। यह घटना उस वक्त हुई है जब चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग के अगले महीने नई दिल्ली का दौरा करने की योजना है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:23 AM
2जी पर जेपीसी की आज की बैठक हंगामी होने के आसार

नई दिल्ली। 2जी घोटाले पर मसौदा रिपोर्ट को पारित करने के लिए आज होने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक हंगामी होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिंदबरम को क्लीनचिट दिये जाने के मुद्दे पर जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको को अलग थलग करने के प्रयास में हैं । तीस सदस्यीय जेपीसी में गैर कांग्रेसी सदस्यों द्वारा विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट पर मत विभाजन का दबाव बनाए जाने की उम्मीद है । चाको ने इस मांग को मान लिया है । सूत्रों ने बताया कि भाजपा सदस्य यशवंत सिन्हा, द्रमुक, बीजद और वाम दलों के सदस्यों के संपर्क में हैं ताकि सहमति बन सके और मसौदा रिपोर्ट का विरोध किया जा सके । समझा जाता है कि सिन्हा जेपीसी सदस्यों को इस बात के लिए तैयार करने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं कि वे मत विभाजन में मसौदा रिपोर्ट को नकार दें । सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमला तेज करने वाले सिन्हा ने कल स्पष्ट कर दिया कि जेपीसी बैठक काफी हंगामी होगी । उन्होंने कहा कि जेपीसी के समक्ष पूर्ण गतिरोध का जोखिम है । सिन्हा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उनसे मांग की है कि उन्हें जेपीसी के समक्ष पेश होना चाहिए । इस बीच चाको ने बताया कि वह यही कहेंगे कि यदि कोई सदस्य असहमति नोट देना चाहता है तो वह इसके लिए स्वतंत्र है । संसद में पेश करते समय रिपोर्ट में उसे शामिल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह विपक्षी सदस्यों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि मत विभाजन की परंपरा नहीं है । सामान्य तौर पर ऐसा नहीं किया जाता । चाको ने कहा कि नियम हालांकि मत विभाजन की व्यवस्था देते हैं । ऐसे में यदि विपक्षी सदस्यों ने दबाव डाला तो हमें मत विभाजन कराना पड सकता है । जेपीसी में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की संख्या लगभग बराबर है । ऐसे में सपा, बसपा, अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की भूमिका देखनी होगी । जेपीसी में उनके कुल पांच सांसद हैं । जेपीसी में चाको सहित कांग्रेस के 11 सदस्य हैं । उसकी सहयोगी राकांपा का एक सदस्य है । भाजपा के छह और उसके सहयोगी जदयू के दो सदस्य हैं । द्रमुक और बसपा के दो दो सदस्य हैं जबकि सपा, बीजद, तृणमूल, अन्नाद्रमुक, भाकपा और माकपा का एक एक सदस्य है । जेपीसी का गठन मार्च 2011 में किया गया था । समिति के 2जी घोटाले पर संसद में अपनी रपट दस मई तक सौंपने की संभावना है । दस मई को ही जेपीसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:24 AM
वित्त मंत्रालय ने सरकारी संपत्ति कोष का विरोध किया

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने विदेशों में तेल एवं गैस तथा उर्वरक आस्तियां खरीदने के लिए 10 अरब डालर का सरकारी निवेश कोष (एसडब्ल्यूएफ) बनाने के प्रस्ताव पर असमति जताई है। मंत्रालय का कहना है कि देश के पास इस कोष के समर्थन के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी के साथ हाल ही की बैठक में आर्थिक मामलात एवं व्यय विभाग ने राय रखी कि नकदी के हिसाब से संपन्न सार्वजनिक कंपनियों (पीएसयू) को अपने भंडार का इस्तेमाल करना चाहिए। विभाग ने कहा कि ये कंपनियां विदेशों में अधिग्रहण का फैसला वाणिज्यिकता को देखते हुए करें। योजना आयोग ने प्रस्ताव किया था कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार से 10 अरब डालर अलग कर सरकारी संपत्ति कोष बनाया जाए ताकि विदेशों में उर्जा आस्तियां खरीदी जा सकें। सूत्रों के अनुसार बैठक में आर्थिक मामलात विभाग ने कहा कि एसडब्ल्यूएफ संभव है और तभी सही होगा जबकि मौजूदा खाता अधिशेष हो। विभाग की राय है कि राजस्व खाते में घाटे की स्थिति तथा डालर की तुलना में रपये के कमजोर होने की आशंका को देखते हुए यही सलाह दी जा सकती है कि नकदी के लिहाज से संपन्न पीएसयू विदेशों में आस्तियों के अधिग्रहण के बारे में स्वतंत्र फैसले करें।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:25 AM
तृणमूल सांसद ने शारदा ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई न करने पर केन्द्र, रिजर्व बैंक को कोसा

कोलकाता। चिटफंड की डूब चुकी कंपनी शारदा ग्रुप की कथित धोखाधड़ी के कारण आलोचना से घिरी राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ नेता सौगत राय ने इस मामले में कार्रवाई न करने के लिए रिजर्व बैंक जैसी केन्द्रीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी के लोकसभा सदस्य राय ने कहा, ‘केन्द्र ने कार्रवाई नहीं की। आरबीआई कदम उठा सकता था, लेकिन नहीं उठाया।’ राय ने कहा कि पिछले वर्ष 18 दिसंबर को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों का मामला उठाया था। चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी में धन गंवाने वाले लोगों को क्या उनका पैसा वापस मिलेगा, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य सरकार भी ऐसा करना चाहे तो नहीं कर सकती क्योंकि उच्च न्यायालय के आदेश पर ऐसा किया जा सकता है। अगर मामला बाद में अदालत में जाए और परिसमापक की नियुक्ति की जाए तो यह किया जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही विशेष जांच दल का गठन किया है। राय ने कहा, ‘यही नहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:31 AM
इंटरनेट बैंकिंग वालों के पासवर्ड चुरा रहा है नया वायरस

नई दिल्ली। भारतीय साइबरस्पेस में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जो एक बार क्लिक करते ही उपयोक्ताओं के बैंक खातों का ब्यौरा तथा पासवर्ड बड़ी चतुराई से चुरा लेता है। मालवेयर श्रेणी के इस संदिग्ध संस्करण की पहचान विन 32 : रेमनिट के रूप में की गई है। देश के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने इसके बारे में इंटरनेट उपयोक्ताओं को सचेत किया है। कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम- इंडिया ने कहा है कि यह वायरस किसी भी सिस्टम में ईएक्सई, डीएलएल या एचटीएमएल जैसी मौजूदा फाइलों को अपना निशाना बनाते हुए इनमें बदलाव करता है या नया खंड बना लेता है। यह वायरस उपयोक्ता का पासवर्ड, बैंक खाता ब्यौरा चुरा लेता है या ब्राउजर की सेटिंग बदल देता है। सबसे बड़ी चिंताजनक यह है कि यह वायरस एंटीवायरस साफ्टवेयरों से खुद को छुपा लेता है। इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है। उपयोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध ईमेल या अन्य साफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं करें।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:33 AM
मेरी बहन को फंसाया गया है : देवजानी की बहन

कोलकाता। निवेशकों से कथित रूप से करोड़ों रपये की धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के निदेशकों में से एक देवजानी मुखर्जी की रिश्ते की बहन अर्पिता ने दावा किया कि देवजानी को ‘फंसाया’ गया है और वह ‘निर्दोष’ है। अर्पिता ने दावा किया, ‘मेरी बहन को फंसाया गया है और वह निर्दोष है। उसने शारदा ग्रुप से गत एक जनवरी को ही त्यागपत्र दे दिया था। जो भी हुआ, उससे मेरी बहन का कोई लेना देना नहीं है।’ यह पूछे जाने पर कि शारदा ग्रुप के अध्यक्ष सुदीप्त सेन जब भाग रहे थे, तब देवजानी साथ क्यों थी, शारदा की कर्मचारी अर्पिता ने कहा, ‘उसे दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था और वह विमान से गई थी। वह सेन के साथ नहीं गई थी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या देवजानी धोखाधड़ी की नैतिक जिम्मेदार लेगी, उसकी बहन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता।’ सुदीप्त सेन, देवजानी और समूह के एक अन्य अधिकारी अरविंद सिंह चौहान को कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:35 AM
सोनिया का दंभ लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं है : भाजपा

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा खारिज कर दिए जाने पर भाजपा ने कहा कि उसने तथ्यों के आधार पर वह मांग की थी और सत्तारूढ दल का यह आचरण लोकतंत्र के लिए मददगार नहीं है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोनिया के उस बयान पर चिंता जताई है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मुख्य विपक्षी दल की मांग पर कहा था, ‘उन्हें करने दीजिए मांग।’ उन्होंने कहा, ‘सत्ताधारी दल को संयम बरतना चाहिए। हम प्रमुख विपक्षी दल हैं और हम किन्हीं तथ्यों के आधार पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। कांग्रेस को भी तथ्यों के आधार पर जवाब देना चाहिए था। ऐसा आचरण स्वस्थ लोकतंत्र में अच्छा नहीं है।’ उधर पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए कहा, 2 जी और कोयला घोटाले, दोनों एक ही दिशा में आगे बढ रहे हैं। सरकार उन पर पर्दा डालने के सारे प्रयास कर रही है, लेकिन जितना वह पर्दा डालेगी, उतना पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों में मिनट्स या रिकार्ड नहीं रखे गए और न ही इस बात के कारण बताए गए कि क्यों कुछ आवेदनों को स्वीकार किया गया और कुछ को अस्वीकार। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘खुद प्रधानमंत्री ने कागजात पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए निश्चित तौर पर वह भी शामिल माने जाएंगे।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:36 AM
हिमाचल प्रदेश के गांव में यूरेनियम जैसा पदार्थ मिला

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। जिले के लंबेहरा गांव में खुदाई के दौरान यूरेनियम जैसा कोई तत्व मिला है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मौके से काले पत्थर और रेत के नमूने मिले हैं जिनसे तेज बदबू आ रही है और ज्वलनशील गैस निकल रही है। नमूनों को जांच के लिए बेंगलूर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अजीत सिंह नामक व्यक्ति के घर के परिसर में जल संग्रहण टैंक के निर्माण के लिए खुदाई के काम के दौरान कल रात संदिग्ध यूरेनियम मिला। प्रवक्ता ने बताया कि गांव वालों ने तत्काल जिला प्रशासन और स्थानीय ग्राम पंचायत को सूचित कर दिया जिसके बाद हमीरपुर के बीडीओ सुनील चंदेल मौके पर पहुंचे और खुदाई का काम रुकवाया। काले पत्थरों के नमूने हमीरपुर के उपायुक्त आशीष सिंहमर को दिये गये। नमूनों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए बेंगलूर भेजा जाएगा। संदेह है कि यह पदार्थ यूरेनियम हो सकता है क्योंकि हमीरपुर जिले को यूरेनियम क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है और जिले के कांगड़ी, खिया और बदसर इलाकों में यूरेनियम आधारित पदार्थ की खुदाई पिछले कुछ सालों तक चलती रही। करीब दो दशकों से चल रहा खुदाई का काम अचानक रोक दिया गया था। इससे पहले खनन विभाग इकट्ठे किये गये रेत और पत्थरों को आगे जांच के लिए अपने बेस कार्यालय भेजता था।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:43 AM
दांपत्य विवाद में भारतवंशी की याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दांपत्य विवाद के एक मामले में कहा कि शादीशुदा संबंधों को फिर से नहीं सुधारे जा सकने के आधार पर एक विदेशी अदालत द्वारा दिया गया तलाक का आदेश हिंदू विवाह कानून के तहत मान्य नहीं है और इस लिहाज से शादी टूटना वैध नहीं है। न्यायमूर्ति वीणा बीरबल ने कहा, ‘दोनों पक्ष भारतीय हैं और दोनों की शादी नई दिल्ली में हिंदू रीति-रिवाज से हुई और दोनों में ही हिंदू विवाह कानून लागू होता है। ब्रिटेन की एक अदालत ने उनके वैवाहिक संबंध को कभी नहीं सुधारे जा सकने के आधार पर खत्म करने की इजाजत दे दी जो हिंदू विवाह कानून के तहत तलाक का आधार नहीं है।’ अदालत ने उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का उल्लेख किया जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा कि एक विदेशी अदालत द्वारा दिया गया तलाक का आदेश भारत में मान्य नहीं होगा अगर उसे भारतीय कानून के तहत मान्यता नहीं है। अदालत ने एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक के इस दावे को खारिज कर दिया कि इलफोर्ड काउंटी कोर्ट, ब्रिटेन 2011 में तलाक का आदेश दे चुकी है और यहां निचली अदालत को उसकी पत्नी की याचिका पर उसके खिलाफ तलाक की कार्यवाही को छोड़ देना चाहिए। ब्रिटेन की अदालत द्वारा दिये गये तलाक के आदेश को एकतरफा करार देने वाली पत्नी की दलील को मंजूर करते हुए न्यायमूर्ति बीरबल ने कहा, ‘प्रतिवादी (पत्नी) ने कभी कथित (ब्रिटिश) अदालत के न्यायक्षेत्र में अपना पक्ष नहीं रखा। 25 जून, 2011 को उन्होंने इलफोर्ड काउंटी कोर्ट में सूचित किया था कि वह भारत में थी और उन्होंने भारत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।’ अदालत ने कहा कि उनके मुताबिक तलाक के मामले में लंदन जाने के लिहाज से उनके सामने आर्थिक कठिनाई थी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:44 AM
सविता के पिता आयरिश अस्पताल के खिलाफ मुकदमा करेंगे

लंदन। भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार के पिता आयरलैंड के उस अस्पताल के खिलाफ मुकदमा करेंगे जहां गर्भपात करने से कथित तौर पर इंकार कर दिए जाने के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई थी। आंदनप्पा यालगी ने समाचार पत्र ‘आयरिश डेली स्टार’ से फोन पर बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें आयरिश सरकार से कभी इंसाफ नहीं मिलेगा इसलिए हम निश्चित तौर पर यूनिवर्सिटी हास्पिटल गैलवे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब तक किसी ने भी मेरी बेटी की मौत की असली वजह के बारे में नहीं बताया। मैं तहकीकात से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि यह सच्चाई सामने नहीं आई कि किस वजह से मेरी बेटी की मौत हुई। मेरा मानना है कि इस मामले में वहां की सरकार और चिकित्सकों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन फिलहाल कोई ऐसा नहीं कर रहा है।’ बीते साल अक्तूबर में 31 साल की सविता की मौत हुई थी। उस वक्त वह 17 सप्ताह के गर्भ से थीं। सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार ने पहले ही कह दिया है कि वह इस मामले को यूरोपीय न्याय अदालत में ले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:45 AM
‘कंपनियों के एचआर अधिकारियों का कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की छानबीन पर जोर’

नई दिल्ली। सभी क्षेत्र की कंपनियों में करीब 52 प्रतिशत एचआर अधिकारी मौजूदा एवं संभावित कर्मचारियों के बारे में पूरी छानबीन करते हैं ताकि धोखाधड़ी या अपराध के मामले में कंपनी ब्रांड की छवि खराब होने के जोखिम को कम किया जा सके। उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में एक पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार की घटना के मद्देनजर यह सर्वेक्षण किया गया है। सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘कंपनियों को संभावित कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच के फायदे का तेजी से एहसास हो रहा है। सभी स्तरों पर उम्मीदवारों की जांच यहां तक कि वेंडरों और ठेका कर्मचारियों की जांच को भी तरजीह दी जा रही है।’ उद्योग मंडल ने कहा कि प्रमाणिकता और सत्यता के लिए संभावित कर्मचारियों की पिछली नौकरी का ब्यौरा, पढाई-लिखाई का ब्यौरा, पेशा संबंधी प्रमाण पत्र, पहचान, आपराधिक रिकार्ड सहित अन्य जानकारियां ली जा रही हैं। एसोचैम का दावा है कि उसने एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और देहरादून में परिचालन कर रहीं 1500 से अधिक कंपनियों के एचआर अधिकारियों से मिले जवाब के आधार पर यह सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:48 AM
आशा भोसले ने मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष में पांच लाख रूपये का दान किया

मुंबई। पार्श्वगायक आशा भोसले ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के सूखा राहत कोष में पांच लाख रूपये का योगदान दिया है । आशा ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से उनके सरकारी बंगले ‘वर्षा’ में मुलाकात की और उन्हें एक चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि यह हरेक नागरिक का फर्ज है कि पानी की जबरदस्त किल्लत और सूखे से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करने में सरकार की मदद करे। आशा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह हृदयेश आर्ट्स से मिले एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार सूखा राहत कोष में दे देंगी। उन्होंने पुरस्कार राशि में चार लाख जोड़ा और मुख्यमंत्री को पांच लाख रूपये का चेक पेश किया। चव्हाण ने कहा कि सूखा राहत के उपायों के लिए समाज के सभी हिस्सों से कोष मिल रहे हैं जो दिखाता है कि लोग वंचितों की जरूरतों के बारे में सजग हैं। अभी तक सूखा राहत कोष में 116 करोड़ रूपये जमा किया जा चुका है। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट और शिरडी के साईबाबा संस्थान दोनों ने 25-25 करोड़ रूपये का योगदान किया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:49 AM
सीआईएसएफ सम्मेलन में शबाना आजमी लैंगिक मुद्दों पर बोलेंगी

नई दिल्ली। अगले हफ्ते प्रस्तावित सीआईएसएफ के सम्मेलन में अदाकारा शबाना आजमी लैंगिग संवेदनशीलता और महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी। सीआईएसएफ यहां लैंगिक मुद्दे पर 29 और 30 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है। बल में चार प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं। अर्धसैनिक बलों की महिला अधिकारियों समेत अनेक विशेषज्ञ इस विषय पर अपनी बातें रखेंगे और सवाल जवाब सत्र में हिस्सा लेंगे। एक वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘कार्यशाला का लक्ष्य विषय पर रचनात्मक विचार सृजित करना और साथ ही पुलिस एवं सुरक्षा बलों के बीच महिला सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा को बढावा देना है।’ सीआईएसएफ की बड़ी संख्या में महिला कर्मी 59 प्रमुख एवं छोटे नागरिक हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो और अन्य निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों पर तैनात हैं। बल ने 2013 को ‘महिला सुरक्षा का वर्ष’ घोषित किया है ओर यह महिलाओं का समग्र प्रतिशत बढा कर 10 करने पर विचार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:50 AM
ईद पर पाकिस्तान में शाहरूख और अक्षय की फिल्में नहीं दिखाने का फैसला

कराची। पाकिस्तान के एक प्रमुख वितरक और सिनेमा हॉल मालिकों ने स्थानीय फिल्म उद्योग के प्रति समर्थन जताते हुए इस साल ईद के मौके पर शाहरूख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और अक्षय कुमार की ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई 2’ नहीं दिखाने का फैसला किया है। वितरक अब्दुल राशिद ने बताया कि हिंदी सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों को यहां नहीं दिखाने का फैसला किया गया है ताकि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली चार पाकिस्तानी फिल्मों को मौका मिल सके। उन्होंने कहा, ‘ईद के मौके पर हमारे यहां चार बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बार हम देखना चाहते हैं कि भारतीय फिल्मों के साथ स्पर्धा के बिना ये फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं।’ ये दोनों भारतीय फिल्में आठ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:51 AM
पौधों से बनायी जाने वाली दवाओं के लिए लागू होगा नियामक तंत्र

नई दिल्ली। पौधों से बनायी जाने दवाओं को अब शीघ्र ही कड़ी नियामक प्रक्रिया से गुजरना होगा ताकि वैश्विक स्तर पर उनकी स्वीकार्यता को बेहतर बनाया जा सके। भारत के दवा महानियंत्रक दवा एवं कास्मेटिक्स नियमों में संशोधन करने की प्रक्रिया में है। इसके जरिये इस श्रेणी की दवाओं को नियमित करने के लिए विशिष्ट मानक बनाये जायेंगे। इस श्रेणी की दवाओं को आधिकारिक शब्दावली में ‘फाइटो फार्मास्यूटिक्ल्स’ कहा जाता है। भारत के दवा महानियंत्रक जी एन सिंह ने कहा, ‘हम फाइटो फार्मास्यूटिक्ल्स के लिए कड़ा नियामक तंत्र लाने जा रहे हैं। इस क्षेत्र में भारत वैश्विक रूप से अगुवा बन सकता है। फिलहाल दवा एवं कास्मेटिक्स नियमों में इस प्रकार की पौध से बनने वाली दवाओं के लिए कोई विशिष्ट प्रावधान या मानक परिभाषित नहीं किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा नियामक तंत्र लाने की प्रकिया में हैं जिससे इस क्षेत्र में दवाओं की खोज को प्रोत्साहन मिले।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:53 AM
बच्ची के पिता को 2,000 रूपए की पेशकश करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान हुई

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में बलात्कार की शिकार बनी पांच साल की बच्ची के पिता को मामले को दबाने की एवज में कथित तौर पर 2,000 रूपए की पेशकश करने वाले एक पुलिसकर्मी की पहचान हो गयी है । दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा इस बाबत आज रिपोर्ट दे सकती है । सूत्रों ने बताया कि इस आरोप की जांच कर रही सतर्कता शाखा ने पीड़ित बच्ची के पिता की मदद से एक कांस्टेबल की पहचान कर ली है । बहरहाल, यह कहते हुए पुलिस कांस्टेबल की पहचान का खुलासा नहीं किया गया कि इस सिलसिले में एक सतर्कता जांच चल रही है । बच्ची के पिता ने 19 अप्रैल को आरोप लगाया था कि 18 अप्रैल को ‘एक पुलिसकर्मी आया और मुझसे मेरे घर के बाहर आने को कहा । उसने मुझसे कहा कि लोगों को इस मामले में शामिल करने से कुछ नहीं होने वाला है । उसने कहा कि तुम्हें अपनी बच्ची का ख्याल रखना चाहिए और उसके साथ ही रहना चाहिए।’ पीड़िता के पिता ने आगे कहा, ‘उसने कहा कि लोग तुम्हारी मदद नहीं करेंगे । फिर उसने मुझे 2,000 रूपए दिए और चला गया । उसने कहा कि मुझे इस पैसे से अपना खर्च निकाल लेना चाहिए।’ दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बच्ची के पिता को मामले को दबाने की एवज में 2,000 रूपए की पेशकश करने वाले दो पुलिसकर्मियों - एक वर्दीधारी जबकि दूसरा बिना वर्दी का, की पहचान में इसलिए देर हुई है क्योंकि बच्ची के पिता अस्पताल में होने की वजह से थाने नहीं आ पाए । कुमार ने यह भी कहा था कि गांधी नगर थाने के पुलिसकर्मी बारी-बारी से एम्स जाकर बच्ची के पिता से मिलेंगे ताकि वह दोषियों की पहचान कर सकें । पुलिस आयुक्त ने कहा था, ‘जैसे ही उनकी पहचान हो जाएगी, उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ सतर्कता जांच करायी जाएगी । सतर्कता जांच के आधार पर एक नियमित विभागीय जांच भी करायी जाएगी ।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:55 AM
किशोर ने छह वर्ष की बच्ची से बलात्कार किया

नई दिल्ली। राजधानी में एक किशोर ने छह साल की एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि कल रात घटी यह घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके की है। इस संबंध में 14 वर्ष के एक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लड़की को तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई। लड़की का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:56 AM
एएसयूएस ने सात इंच का फेबलेट पेश किया

नई दिल्ली। एएसयूएस ने सात इंच का फेबलेट पेश किया जो 3 जी कनेक्टिविटी सक्षम है। कंपनी का कहना है कि एंड्रायड 4.1 प्लेटफार्म से चलने वाले इस फेबलेट में इंटेल का प्रोसेसर है। इसमें फोन तथा टेबलेट के फंक्शन हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है और यह अगले सप्ताह से उपलब्ध होगा।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:00 AM
आचार संहित का उल्लंघन कर रही है सरकार : भाजपा

देहरादून। भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राज्य की बहुगुणा सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ उत्तराखंड में निवेश के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मुकेश महेंद्र ने राज्य चुनाव आयोग आयुक्त हरीश जोशी को संबोधित पत्र में कहा, ‘हाल में राज्य सरकार द्वारा डीएस समूह और गोल्डन इंफ्राकॉम के साथ करीब 550 करोड़ रपये के निवेश के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जाना स्पष्ट रूप से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।’ उन्होंने उसे नीतिगत निर्णय करार देते हुए कहा कि सरकार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए था क्योंकि आचार संहिता लागू है। आगामी 28 अप्रैल के निकाय चुनाव के लिए इस महीने के शुरू में अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तराखंड में आचार संहिता लागू हो गई है। महेंद्र ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल के मौजूदा अराजकता के आरोपों के जवाब में हाल में पुलिस महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: आर एस मीणा द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन भी आचार संहिता का उल्लंघन है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:01 AM
बंगाल और गुजरात में प्लावी सीमा चौकी बनाना चाहता है बीएसएफ

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके में और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में प्लावी सीमा चौकी (बीओपी) बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। बीएसएफ के महानिदेशक सुभाष जोशी ने यहां कहा, ‘हमारे दिमाग में सुंदरबन में छह प्लावी बीओपी और गुजरात इलाके के लिए छह प्लावी बीओपी है। छह की पहले से ही मंजूरी दी जा चुकी है।’ जोशी ने बताया, ‘मंत्रालय सरकारी उपक्रम की शिनाख्त की प्रक्रिया में है जो इन प्लावी बीओपी का निर्माण करेंगे।’ बांग्लादेश में हाल के उथल पुथल के बाद बांग्लादेशियों के भारत में आने की रिपोर्टों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम सीमा निगरानी बल हैं और हम सभी तरह की चुनौतियों के लिए तैयार हैं।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:02 AM
यमुना में कौन फेंक रहा है कचरा
हरित न्यायाधिकरण ने दिल्ली, उप्र से किया सवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन सहित दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से सवाल किया है कि यमुना नदी में कचरा कौन फेंक रहा है। न्यायाधिकरण ने कहा कि वह इस मामले स्थिति स्पष्ट करने के लिए अधिकारियों को अंतिम मौका दे रहा है। न्यायाधिकरण के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली इसकी पीठ ने ध्यान दिलाया कि दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा दाखिल किये गये शपथपत्रों में ऐसा प्रतीत होता है कि स्थिति को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया। इनमें यह बात नहीं कही गयी है कि एजेंसियां या उनके ठेकेदार नदी में मलबा फेंक रहे हैं जबकि यह निर्विवादित तथ्य है कि वहां कचरा डाला जा रहा है। पीठ ने अधिकारियों को नये शपथपत्र दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया और मामले को 23 मई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। इसने कहा, ‘प्राय: हम कानून के अनुसार कदम उठाते हैं। बहरहाल, न्याय के हित में हम दिल्ली विकास प्राधिकरण, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, डीएमआरसी तथा उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के सभी अन्य अधिकारियों को पूर्ण एवं समग्र शपथपत्र दाखिल करने का एक अंतिम मौका देते हैं।’ न्यायाधिकरण के समक्ष यह मामला लाये जाने पर उसे निर्देश दिया कि मलबा एवं निर्माण सामग्री मिश्रित नगरीय ठोस कचरे को नदी में नहीं फेंका जाना चाहिए। पीठ मनोज इशरा द्वारा दायर एक याचिका की सुनवाई कर रही है जिसमें यमुना नदी के तट पर कचरा डाले जाने का विरोध किया गया है। इससे पूर्व हरित न्यायाधिकरण ने एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी ताकि न्यायाधिकरण के निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो सके और उसका सुनिश्चित करने के लिए एक बार वाले दिशानिर्देश बनाये जा सके।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:05 AM
‘आरटीआई आवेदनों पर विचा के लिये एक केंद्रीय अधिकारी नियुक्त करे वित्त मंत्रालय’

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि वित्त मंत्रालय को सूचना के अधिकार के आवेदनों को निपटाने के लिए एक केंद्रीय अधिकारी नियुक्त करना चाहिए जो मंत्रालय के विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को उनके केंद्रीय जन सूचना अधिकारियों को वितरित कर सके। अदालत ने इस संदर्भ में केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को बरकरार रखा। वित्त मंत्रालय के पांच विभाग आर्थिक मामलों, राजस्व, व्यय, वित्तीय सेवा तथा विनिवेश हैं। इन सभी में सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आने वाले आवेदनों का जवाब देने के लिये कई केंद्रीय जन सूचना अधिकारी हैं। लेकिन मंत्रालय को भेजे जाने वाले आवेदनों पर विचार के लिये कोई नहीं है कि इसे किस विभाग को भेजा जाए या संबंधित आवेदन का क्या किया जाए। वित्त मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें कम-से-कम एक अधिकारी को मनोनीत करने को कहा गया था जिसके नाम से मंत्रालय से संबद्ध आवेदन भेजा जा सके। मंत्रालय की दलील को खारिज करते हुए न्यायाधीश राजीव शकधर ने हाल के अपने आदेश में उस नोडल अधिकारी का नाम सार्वजनिक करने को कहा जो आवेदनों पर यह निर्णय कर सके कि वह किस विभाग से संबद्ध है और जन सूचना अधिकारियों के बीच वितरित कर सके।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:07 AM
कर्नाटक में कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में नहीं दिखे कृष्णा

बेंगलूर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस एम कृष्णा पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम में कल नहीं नजर आये। माना जा रहा है कि पांच मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया में कृष्णा की अनदेखी की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा ने 1999 में पार्टी को भारी सफलता दिलाने के बाद 2004 तक राज्य सरकार का नेतृत्व किया था। पार्टी का घोषणापत्र जारी किये जाने के समय कृष्णा की अनुपस्थिति की ओर सभी का ध्यान गया क्योंकि इस अवसर पर अन्य सभी महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे। चुनाव प्रचार से उनके दूर रहने के बारे में पिछले हफ्ते लगायी जा रही काफी अटकलों के बाद कृष्णा ने रविवार से शहर के कुछ क्षेत्रों में प्रचार शुरू कर दिया था जिनमें विजयनगर और गोविंदराजनगर शामिल हैं। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपने गृह क्षेत्र मांडया जिले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हैं। इस क्षेत्र में उनका अभिनेता एवं नेता एच एम अंबरीष से टकराव चल रहा है। माना क्षेत्र है कि उस क्षेत्र में अंबरीष की ज्यादा चल रही है। मांडया में कांग्रेस को दुविधाओं का सामना करना पड़ा रहा है। वहां इसके जिला अध्यक्ष एम एस आत्मानंद ने उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिये जाने और उनके बजाय अंबरीष को उम्मीदवार बनाये जाने के विरोध में त्यागपत्र दे दिया था। समीपवर्ती क्षेत्र श्रीरंगपटना में पार्टी को अंबरीष की ‘दबाव डालने वाली युक्तियों’ के समक्ष झुकना पड़ा। अंबरीष ने अपना नामांकन पत्र तब तक भरने से इंकार कर दिया था जब तक कि श्रीरंगपटना सीट से घोषित रवीन्द्र श्रीकांतैया को हटाकर उनके विश्वस्त एस एल लिंगराजू को वहां उम्मीदवार नहीं बनाया जाता। बताया जाता है कि श्रीकांतैया कृष्णा की पसंद हैं। उन्होंने मांडया और श्रीरंगपटना, दोनों जगह से अपना पर्चा भरा था। बाद में उन्होंने मांडया से अपना नामांकन वापस ले लिया लेकिन वह श्रीरंगपटना में एक निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में मौजूद हैं। कांगे्रस के बागी उम्मीदवार के रूप में वह पार्टी की चुनावी संभावनाओं को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कांग्रेस का एक वर्ग अंबरीष के चुनाव प्रचार से खुद को अलग रख रहा है। अंबरीष स्वीकार कर चुके हैं कि उनके लिए प्रचार करने में वह पूर्व विदेश मंत्री कृष्णा को मनाने में विफल रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में चुनाव के दौरान पार्टी के कामकाज में उनकी अनदेखी से कृष्णा अप्रसन्न हैं। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र जारी किये जाने के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे, एम वीरप्पा मोइली, रहमान खान, के एच मुनियप्पा, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी एवं आस्कर फर्नांडिस, पूर्व मुख्यमंत्री एन धरम सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वरा और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:10 AM
सेना की दो वायु सैन्य इकाई चीन से लगती सीमा के पास तैनात करने की योजना

नई दिल्ली। चीन द्वारा अपने सैनिकों को विमान से लाने और ले जाने की क्षमता को सुदृढ बनाये जाने की पृष्ठभूमि में भारत ने चीन की सीमा के पास पूर्वोत्तर क्षेत्र में वायु मार्ग से नीचे उतरने में सक्षम 1500 और सैनिकों को तैनात करने की योजना बनाई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 12वीं रक्षा योजना में भारत ने वायु मार्ग से नीचे उतरने में सक्षम दो नयी बटालियन गठित करने की योजना बनाई है। इसका गठन सेना के पैराशूट रेजिमेंट के तहत किया जायेगा जिसमें करीब 1500 सैनिक होंगे। उन्होंने कहा कि इस नयी पहल का मकसद भारतीय क्षेत्र में प्रतिद्वन्द्वियों की ओर से वायु मार्ग से सैनिकों को उतारने या क्षेत्र पर कब्जा करने के कदम पर लगाम लगाना है। उन्होंने कहा कि नयी इकाई का उपयोग इस क्षेत्र में पारंपरिक भूमिका के साथ आतंकवाद एवं अलगाववाद निरोधक अभियान में किया जायेगा। गौरतलब है कि सेना ने हाल ही में 11 पैरा :एसएफ: का गठन किया जिसकी तैनाती तेजपुर स्थित चौथी कमान और दीमापुर स्थित तीसरी कमान के तहत किया जा रहा है। यह चीन से लगी सीमा पर देखरेख के लिए पूर्वोत्तर में सेना की दो मुख्य टुकड़ियां हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:23 AM
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: पार्थ चटर्जी

कोलकाता। निवेशकों को कथित तौर पर हजारों रूपए का चूना लगा चुके शारदा समूह में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के शामिल रहने के आरोप लगने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक रिश्ता किसी से भी क्यों न हो । तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओें की कथित संलिप्तता के बारे में सवाल किए जाने पर उद्योग मंत्री चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम एक ठोस जांच चाहते हैं । इसमें शामिल किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक रिश्ता किसी से भी क्यों न हो ।’ सत्ताधारी पार्टी में महासचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे चटर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में 73 चिटफंड कंपनियां काम कर रही हैं । लेकिन इन्होंने पिछली वाम मोर्चा सरकार के दौरान फलना-फूलना शुरू किया ।’ चटर्जी ने आरोप लगाया, ‘सड़कों पर जो प्रदर्शन कर रहे हैं और शोर मचा रहे हैं, वे वही लोग हैं जिनके शासनकाल में शारदा फली-फूली।’ मंत्री ने कहा कि चिटफंड कंपनियों की अवैध गतिविधियों के खिलाफ विधानसभा में एक कड़ा कानून पारित किया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:24 AM
मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एनसीटीसी के गठन पर राज्यों को राजी करने की कोशिश करेगा केन्द्र

नई दिल्ली। आंतरिक सुरक्षा पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आगामी बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्रालय विवादास्पद राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के गठन पर संभवत: राज्यों को राजी करने की कोशिश करेगा । मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पांच जून को आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा, जिसमें एनसीटीसी पर विस्तार से चर्चा की संभावना है और केन्द्र सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास करेगी कि इसके गठन के लिए सभी राज्यों को राजी किया जा सके । उन्होंने बताया कि बैठक में आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा के खतरों और उनसे निपटने के उपायों, वामपंथी उग्रवाद से जुडे मुद्दों, सीमा पार से घुसपैठ, पुलिस के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण पर चर्चा की जाएगी। गृह मंत्री सुशील शिन्दे ने संसद में कहा है कि हम अपनी खुफिया एजेंसियों में मानव खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं । इसके परिणाम हासिल होने शुरू होंगे । हमें एनसीटीसी को भी तेजी से गठित करने की जरूरत है । अब एनसीटीसी के प्रस्ताव को संशोधित किया गया है । इसमें राज्यों की आपत्तियों का निराकरण किया गया है । मुंबई आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों और आतंकी संगठनों का संपूर्ण डाटाबेस तैयार करने तथा खुफिया जानकारी प्रभावशाली ढंग से साझा करने के उद्देश्य से पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने एनसीटीसी के गठन का विचार आगे बढाया था । इस प्रस्ताव का गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कडा विरोध किया था । उनका कहना था कि यह राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप होगा । उल्लेखनीय है कि शिन्दे द्वारा 15 अप्रैल को बुलाये गये मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अधिकांश मुख्यमंत्री नहीं आये थे। और तो और कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग की लोक व्यवस्था पर पांचवी रिपोर्ट पर चर्चा के लिए बुलाये गये सम्मेलन में ओडिशा, असम, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों के अलावा झारखंड के राज्यपाल एवं दिल्ली के उप राज्यपाल ने भाग लिया था।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:26 AM
‘सचिन को खुद के रिकार्ड तोड़ने के लिये दोबारा जन्म लेना होगा’

मुंबई। पिछले 24 वर्ष से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के अधिकतर रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं। तेंदुलकर कल 40 साल के हो गये और पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि इस सीनियर बल्लेबाज को अपने रिकार्ड तोड़ने के लिये दोबारा जन्म लेना होगा। वेंगसरकर ने कहा, ‘मैं उन्हें लंबी पारी की शुभकामना देता हूं। दक्षिण अफ्रीका का दौरा (नवंबर में) कड़ा होगा और वहां वह 200 टेस्ट मैच पूरा कर लेंगे। यह अनोखी उपलब्धि होगी। लोग मुझसे पूछते हैं कि सचिन का रिकार्ड कौन तोड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई उनका रिकार्ड तोड़ पाएगा। मेरा मानना है कि उन्हें इसके लिये दोबारा जन्म लेना होगा। केवल सचिन तेंदुलकर ही खुद के रिकार्ड तोड़ पाएगा।’ खेल पत्रकार विमल कुमार की तेंदुलकर पर लिखी गयी किताब के विमोचन के अवसर पर वेंगसरकर ने याद किया कि युवा तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी मैच के दौरान मुंबई के तत्कालीन कोच से कहा था कि वह नाइटवाचमैन को भेजने के बजाय दिन का आखिरी ओवर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम हैदराबाद में खेल रहे थे और उन्होंने 180 रन बनाये थे। हमने एक घंटे बल्लेबाजी की और हमारा स्कोर दो विकेट पर 40 रन था। मैंने ड्रेसिंग रूप की तरफ इशारा करके किरण मोकाशी को पैड पहनने के लिये कहा था। आखिरी ओवर में दुर्भाग्य से बल्लेबाज आउट हो गया और किरण बल्लेबाजी के लिये आया। वह भी दो गेंद बाद आउट हो गया और इसके साथ दिन का खेल समाप्त हो गया।’
वेंगसरकर ने कहा, ‘‘सचिन ने तब हमारे कोच से कहा था कि किरण को भेजने की जरूरत नहीं है और मैं यह ओवर खेलना चाहता हूं। छोटी उम्र में उनमें ऐसा आत्मविश्वास था। कोच मेरे पास आये और उन्होंने जब मुझे यह बात बतायी तो मैं सचिन का आत्मविश्वास देखकर हैरान था। अगले दिन मैंने उनके साथ 120 रन की साझेदारी की।’’ तेंदुलकर दो बार कप्तान बने और दोनों अवसरों पर उन्हें मामूली सफलता मिली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने कहा कि यदि तेंदुलकर को बेहतर सहयोगी स्टाफ मिला होता तो कहानी भिन्न होती। संधू ने कहा, ‘जब वह कप्तान बने तो सहयोगी स्टाफ आज की तरह पेशेवर नहीं था। बाद में जान राइट आये और मैं समझता हूं कि सौरव गांगुली भाग्यशाली थे जो उनके साथ राइट जैसा कोच था। यदि वह (राइट) तब (सचिन के कप्तानी समय में) आये होते तो फिर वह उन्हें कप्तान के रूप में तैयार करते। वह जुनूनी और अच्छा नेतृत्वकर्ता था जो आगे बढकर टीम की अगुवाई करता था। यदि उस समय उन्हें अच्छा कोच मिला होता तो वह बेहतर कर सकता था।’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे ने कहा कि क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने 14 साल के तेंदुलकर को अपना ड्रेसिंग रूम का उपयोग करने के लिये नियमों में बदलाव किया था। तेंदुलकर तब स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं तब सीसीआई अध्यक्ष था। राज सिंह डूंगरपुर और मैंने सचिन की बल्लेबाजी पर चर्चा की और हमने कहा कि हमें उन्हें खेलने का मौका देकर उत्साहित करना चाहिए। हमारे साथ तकनीकी दिक्कत थी। 18 साल से कम उम्र वाले का क्लब हाउस में प्रवेश वर्जित था। राजसिंह ने कहा कि क्या किया जाए और मैंने राज से कहा कि नियम तोड़े भी जा सकते हैं। यह अद्भुत प्रतिभा है। सचिन सीसीआई टीम से खेलने वाले एकमात्र बच्चे थे।’
तेंदुलकर ने जब रणजी ट्राफी में पदार्पण किया तब उनके कप्तान रहे लालचंद राजपूत ने कहा कि वह उनकी प्रतिबद्धता और फोकस से प्रभावित थे। उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने पदार्पण किया तब मैं रणजी कप्तान था। अगला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ था और उन दिनों हम रेल से यात्रा करते थे। हम सुबह पहुंचे। हमने नौ बजकर 30 मिनट पर कहा कि हम नाश्ते पर मिलेंगे। सभी वहां मौजूद थे लेकिन सचिन नहीं पहुंचा था। हमें लगा कि वह शायद कमरे में सो रहा है। जब दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। हम चिंतित हो गये।’ राजपूत ने कहा, ‘हम यह देखकर हैरान थे कि वह टेरेस पर था और धागे पर लटकती गेंद को नॉकिंग कर रहा था। इससे उनका जुनून दिखता है। हमने उनसे नाश्ता करने के लिये कहा तो उन्होंने कहा कि नाश्ता तो किसी भी समय किया जा सकता है। मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं और इसलिए मुझे अभ्यास करने दो।’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ ने कहा कि 2003 विश्व कप में तेंदुलकर ने हाथ की चोट के बावजूद 600 से अधिक रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘मैं तब टीम का हिस्सा था और वह उनके लिये शानदार विश्व कप था। वह हाथ में चोट के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में खेले थे।’ तेंदुलकर के स्कूल और मुंबई के साथी अमोल मजूमदार ने इस स्टार बल्लेबाज की याददाश्त की दाद दी। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर को अपनी स्कूल क्रिकेट की पारियों के बारे में अच्छी तरह से याद रहता है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:27 AM
घोटालों की सरकार है कांग्रेस : वसुन्धरा राजे

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस की सरकार को घोटाले की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा है कि कैग की रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा में तेरह हजार करोड रूपये का घोटाला हुआ है। राजे ने कल बारां जिले के अटरू में संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह सरकार घोटालों की सरकार है, इसमें कोल घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, हैलीकांप्टर जैसे अनगिनत घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान, व्यापारी, महिला, नौजवान विरोधी सरकार है। इसमें प्रदेश का कोई भी वर्ग खुश नहीं है। अपने साढे चार साल के कार्यकाल में सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश के विकसित प्रदेशों में शुमार करवाया था। बीमारू की श्रेणी से बाहर निकालकर खुशहाल बनाया था। राजे ने कहा कि इस सरकार की लोकतंत्र में आस्था नहीं है। प्रधानमंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा चाहे जितने भी आरोप लगाय,े हम कुछ एक्शन लेने वाले नहीं है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 07:31 AM
सेना प्रमुख ने डोडा में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा करते हुए सैन्य प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने कल डोडा सेक्टर और अखनूर में सैन्य टुकड़ियों का जायजा लिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नागरोटा स्थित 16 कॉर्प्स की सैन्य टुकड़ियों का जायजा लेने के लिए आए जनरल सिंह को ढारमुंड और सिला में राष्ट्रीय राइफल्स कैंप के संबंधित कमांडिंग अधिकारियों ने सुरक्षा हालात से अवगत कराया। सैन्य प्रमुख ने जम्मू जिले के अखनूर में डिवीजन मुख्यालय का भी दौरा किया। उनके साथ उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक और जीओसी 16 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल डी. एस. हुड्डा भी मौजूद थे। जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे में जनरल सिंह ने कमांडिंग आफिसर के साथ ही नियंत्रण रेखा के आसपास तैनात और आतंकवाद निरोधी अभियान में लगे सैनिकों के साथ बातचीत की।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:38 AM
त्रिपुरा में लंबे समय से ब्रू के शरण लेने से समस्याएं पैदा हुई :त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कहा कि विस्थापित ब्रू समुदाय के पिछले 16 साल से राज्य के शरणार्थी शिविरों में रहने से प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई है। माणिक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मिजोरम से 40,000 विस्थापित लोग पिछले 16 साल से त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं जिससे राज्य में सामाजिक आर्थिक और कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई है। हम उन्हें जल्द वापस बुलाया जाना चाहते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कई बार केंद्र के समक्ष ब्रू समुदाय के इन लोगों की वापसी की मांग की है लेकिन उनकी वापसी के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। ब्रू समुदाय को त्रिपुरा में रिंग समुदाय के नाम से जाना जाता है। सरकार ने बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की मौजूदगी में हुई प्रशासनिक सुधार की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था। गौरतलब है कि मिजो समुदाय के लोगों से जातीय संघर्ष होने के बाद ब्रू समुदाय के लोग मिजोरम की सीमा पार कर त्रिपुरा के उत्तरी जिले में 1997 से शरण लिए हुए हैं। ब्रू समुदाय और मिजोरम सरकार के बीच कम से कम 13 दौर की वार्ता हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:39 AM
आंध्र प्रदेश में ऐतिहासिक रिकॉर्डों का डिजिटलीकरण

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश राज्य अभिलेखागार और अनुसंधान संस्थान (एपीएसएआरआई) ने एक परियोजना के तहत पूर्वकालिक हैदराबाद राज्य के सचिवालय और आंध्र प्रदेश के सरकारी आदेशों (जीओ) से संबंधित करीब 3.74 लाख दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया है। राज्य अभिलेखागार की निदेशक जरीना परवीन ने बताया कि इस वर्ष एक फरवरी को शुरू हुई इस परियोजना के तहत 31 मार्च तक 1846 से तत्कालीन हैदराबाद राज्य के दस्तावेजों और 1920 से आंध्र प्रदेश के जीओ को स्कैन किया गया या उनका माइक्रोफिल्मांकन किया गया और उनका डिजिटलीकरण किया गया। एपीएसएआरआई ने इस दौरान कुल 3,73,134 दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया । परवीन ने कहा, ‘इन डिजिटल दस्तावेजों को परियोजना के लिए प्रस्तावित सर्वर में अपलोड किया जाएगा और सॉफ्टवेयर में दस्तावेजों का डिजिटलीकरण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि डिजिटल पुस्तकालय और वेब सक्षम सेवा आरम्भ की जा सके।’ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दुर्लभ रिकॉर्डों के मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई छवि और संदर्भ आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अजय मिश्रा ने परियोजना के सफलतापूर्वक पूरा होने पर एपीएसएआरआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए जरूरत पड़ने पर और धन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने अभिलेखीय रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आरटीआई कानून के मद्देनजर डिजिटल रिकॉर्ड सभी के लिए सुलभ होने चाहिए। उस्मानिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुलेमान सिद्दिकी ने कहा कि कई महान पश्चिमी इतिहासकार और लेखक पुराने अभिलेखीय रिकॉर्डों के डिजिटलीकरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे उन्हें ऐतिहासिक दस्तावेजों पर शोध करने में आसानी होगी। डिजिटलीकरण कार्य की प्रारंभिक परियोजना की एक सीडी भी जारी की गई है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:44 AM
ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाइयों का तांता

नई दिल्ली। मौजूदा और पिछले साथी खिलाड़ियों, प्रतिद्वंद्वियों और प्रशंसकों ने सचिन तेंदुलकर को ट्विटर पर उनके 40वें जन्मदिन की बधाई दी। तेंदुलकर के करीबी दोस्त और पूर्व साथी खिलाड़ी विनोद कांबली ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मास्टर ब्लास्टर तेंडल्या को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उसे लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे।’ तेंदुलकर और कांबली ने 1988 में हैरिस शील्ड ट्राफी में शारदाश्रम विद्या मंदिर के लिये 664 रन की विश्व रिकार्ड साझेदारी की थी। कांबली ने कहा, ‘सचिन के बारे में बड़ी बात यह है कि वह क्रिकेट में चुनौतियों का सामना करता है। उसने न्यूजीलैंड में पारी की शुरूआत की और उस समय आखिरी ओवर फेंका, जब कपिल समेत दूसरे गेंदबाजों ने मना कर दिया था। चुनौतियों को स्वीकार करने और कभी हार ना मानने का उसका जज्बा काबिले तारीफ है।’ युवराज सिंह ने कहा, ‘मास्टर ब्लास्टर को जन्मदिन की बधाई । सफलता आपके कदम चूमे और आप स्वस्थ रहे । इस दिन के लिये भगवान का शुक्रिया।’ विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सचिन, लीजैंड।’ वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श ने कहा कि 40 की उम्र में भी क्रिकेट के लिये तेंदुलकर का जुनून देखकर अच्छा लगता है। उन्होंने लिखा, ‘लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई। तुम्हे खेलते और उसका मजा लेते देखकर अच्छा लगता है। खेल के असली लीजैंड।’ मुंबई इंडियंस में तेंदुलकर के साथी रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और प्रज्ञान ओझा ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। रोहित ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे। मैदान के भीतर और बाहर आपके जैसा कोई दूसरा नहीं। 40 बरस के युवा लीजैंड।’ कार्तिक ने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे। आप हमारे देश में सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हो और हमेशा रहोगे।’ वहीं ओझा ने लिखा, ‘एक लीजैंड और भारतीय क्रिकेट के भगवान और हमारे अपने सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई।’ अजिंक्य रहाणे ने कहा कि तेंदुलकर की वजह से वह क्रिकेटर बने। उसने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की बधाई । मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मैं आपके जैसा बनना चाहता था।’ बालीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा ने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे सचिन। आपको हर खुशी मिले। ढेर सारा प्यार।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:46 AM
बिगड़ रही है मध्य प्रदेश की पांच वर्षीय बलात्कार पीड़िता की हालत : चिकित्सक

नागपुर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की पांच वर्षीय बलात्कार पीड़िता का उपचार करने वाले निजी अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित बच्ची की हालत और अधिक बिगड़ गई। मुख्य अस्पताल प्रशासक डॉक्टर रवि मन्नादियार ने संवाददाताओं को बताया, ‘उसकी हालत कल बिगड़ गई थी क्योंकि उस पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था । आज उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है।’ चिकित्सकों ने बच्ची का ‘एपनोइया’ परीक्षण करने की योजना बनाई है ताकि पता लगाया जा सके कि दम घुटने के कारण उसके मस्तिष्क को जो हानि पहुंची है, उसे ठीक किया जा सकता है या नहीं। यह एक ऐसा परीक्षण है, जिसके जरिए यह जांचा जाता है कि किसी व्यक्ति का मस्तिष्क जीवित है या नहीं। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के जरिए ब्रेन स्टेम के संचालन का आकलन किया जाता है, जो कि सांस लेने जैसी जरूरी प्रक्रियाओं के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि इस परीक्षण को आज टाल दिया गया और इसे पीड़िता की हालत में थोड़ी स्थिरता आने के बाद किया जाएगा। जिंदगी की जंग लड़ रही यह बच्ची घनसौर शहर से है। इस बच्ची को बीते 17 अप्रैल फिरोज खान नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार करके खेतों में फेंक दिया था। बच्ची अपने माता-पिता को अगली सुबह मिली तो उसके इलाज के लिए वे लोग उसे जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ले गए। इसके बाद उसे 20 अप्रैल की रात को इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। 35 वर्षीय आरोपी मध्यप्रदेश में झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड में काम करता है। उसे कल बिहार के भागलपुर जिले के हुसैनाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया। अपराध करने के बाद वह यहीं छिपा हुआ था। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और राज्य के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल का दौरा कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:47 AM
बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी पकड़ा

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के किदरई थाना क्षेत्र मे एक छह वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के मानेगांव मे बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले स्वरूपलाल पन्द्रेश को कल ग्रामीणो की मदद से गिरफतार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपी दुष्कृत्य के इरादे से बालिका को अपने घर ले गया और घर का दरवाजा बंद कर दुष्कृत्य का प्रयास किया। इसी दौरान वहां पहुंचे ग्रामीणो ने घर क दरवाजा खुलवाकर आरोपी युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया है। एक अन्य घटना सिवनी जिला मुख्यालय ।2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम टिकारी की है जहां गत 22 अप्रैल की शाम एक बालिका को पडोस मे रहने वाले एक 45 वर्षीय अधेड व्यक्ति ने उसे पैसे और आम का लालच देकर अपने साथ ले गया और दुष्कृत्य का प्रयास किया । परिवारजनों को जब घर के बाहर काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो उन्होंने खोजबीन प्रारंभ की जहां बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास कर रहे मेहतलाल उइके ने ग्रामीणों को आता देख खेत मे बालिका को छोडकर फरार हो गया था। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:47 AM
महिला ने अपने जेठ पर छेडछाड का आरोप लगाया

सतना। सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र मे एक महिला ने अपने ही पति के बडे भाई पर छेडछाड करने की शिकायत थाने मे दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार जिले के बदेरा की एक महिला राधाबाई कचेर ने अपने जेठ दद्दू कचेर पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बदेरा थाने मे दर्ज कराई। पीडिता कल सुबह नित्य कर्म के लिए खेतो की ओर जा रही थी। इस बीच आरोपी ने वहां गलत इरादे से उसका हाथ पकडा लिया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:51 AM
नाबालिग को पत्नी बनाने के आरोप में मामा गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक मुंह बोले मामा को नाबालिग लड़की लडकी को पत्नी बना कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रो के इस थाना क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व 15 वर्षीय बालिका को बहला फुसला कर भगा कर अपनी पत्नी बनाने और उसे गर्भवती बना देने वाले आरोपी मुंहबोले मामा विकास जोगडिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बालिका को बरामद कर लिया। सूत्रो के अनुसार गत एक वर्ष पूर्व रिश्ते का कलयुगी मामा लडकी को बहला फुसला कर अपने साथ गुजरात के भाव नगर ले गया। जहां उसे अपनी पत्नी बनाया और उसके साथ लगातार एक साल से ज्यादती करता रहा। कुछ दिनों पहले वह लड़की के साथ काम की तलाश में इंदौर वापस लौटा था। जहां से लड़की के परिजनों ने दोनों को ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:52 AM
दलित महिला ने बलात्कार के बाद आत्महत्या की

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के सरहदी गडरा थाना क्षेत्र के शहवाद का पार गांव मे एक अनुसूचित जाति की महिला ने बलात्कार के बाद आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहवाद का पार गांव मे एक अनुसूचित जाति की विवाहित महिला के साथ मैहुलाराम नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया था जिसके चलते मंगलवार को महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या करने के बाद गांव के लोगो मे जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीण आरोपी की गिरफतारी की मांग कर रहे है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:54 AM
हरिद्वार में अबोध बच्ची से बलात्कार से सनसनी

हरिद्वार। दिल्ली में अबोध बच्ची से दुष्कर्म की घटना से देश अभी उबर भी नही पाया है कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रूडकी क्षेत्र में एक दरिन्दे ने एक सात वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रूडकी कोतवाली क्षेत्र मे एलकेजी में पढने वाली एक सात वर्षीय बच्ची को उसी के गांव का एक युवक बहला फुसला कर खेतों में ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। सूत्रों के अनुसार इसके बाद यह वहशी दरिंदा बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड कर फरार हो गया। बाद में घर वालों ने जब बच्ची की तलाश की तो वह खेत में बेहोश मिली। बच्ची ने अस्पताल में होश आने पर सारी आपबीती बतायी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में तनाव फेल गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव के रविन्द्र सैनी को गिरफतार कर लिया। पिछलें चौबीस घन्टो में राज्य में इस प्रकार की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। हल्दीचौड और हलद्वानी श्रेत्र में दो किशोरियों के साथ उनके ही परिचितो द्वारा बलात्कार के प्रयास किये गये। पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 08:57 AM
मध्य प्रदेश में बच्ची के साथ बलात्कार का आरोपी न्यायालय में पेश

भागलपुर। मध्य प्रदेश मे पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी मोहम्मद फिरोज को कल भागलपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत मे पेश किया गया । आधिकारिक सूत्रो ने यहां बताया कि गिरफतार अभियुक्त को सुबह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर.सी. मालवीय की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त को तीन दिनो की ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश पुलिस को सौप दिया है। सूत्रो ने बताया कि मोहम्मद फिरोज को कडी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश की पुलिस अपने साथ लेकर रवाना होगी। इससे पूर्व अभियुक्त का यहां मेडिकल जांच कराया गया जिसमे उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया है । पूछताछ के दौरान देर रात अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना के धीमरा गांव का मो. फिरोज पर पिछले 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर मे पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप है कल पुलिस ने उसे भागलपुर जिले के हुसैनाबाद मे उसकी मौसी के घर से गिरफतार किया था। मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपी की गिरफतारी मे मदद करने वाले के लिए एक लाख रूपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। मध्य प्रदेश के घंसौर के थानाध्यक्ष एम.राम मनाभी के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश की पुलिस टीम पिछले चार दिनो से बिहार मे कैप कर रही थी। दो दिन पूर्व पुलिस ने आरोपी फिरोज के माता-पिता और पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत मे भी लिया था।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:00 AM
नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में एक आरोपी गिरफ़्तार

मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के आलमनगर क्षेत्र के बिसपट्टी गांव मे कल एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को सुबह गिरफ्तार कर लिया। उदाकिशुनगंज के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सुधांशु ने यहां बताया कि बिसपट्टी गांव की नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने गांव के ही 14 वर्षीय राजू रिषिदेव को गिरफ्तार कर लिया है । उन्होने बताया कि पुलिस कल रात से ही उसकी गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही थी और आज सुबह एक मक्के की खेत से उसकी गिरफ्तारी हुई है। सुधांशु ने बताया कि इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:04 AM
दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की पिटाई से मौत

बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ जिले के संगरिया क्षेत्र में कल एक सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोपी की पिटाई के बाद मौत हो गई। संगरिया के पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम पूनिया ने बताया कि क्षेत्र के गुडिया गांव में त्रिलोक सिंह बावरी एक सात वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के चीखने पर आसपास के ग्रामीण उसके घर पहुंच गये और उन्होंने उसकी जमकर धुनाई की। उन्होने बताया कि उसे घायलावस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंदरूनी चोटों की वजह से रात करीब साढे दस बजे उसकी मौत हो गई। पूनिया ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उसकी बहन हीरादेवी बावरी ने माइकल मुसलमान, पूरण सिंह, सुलक्खन सिंह, प्रेम सिंह, सुंदर सिंह, नानक सिंह, दर्शन सिंह, मल्कीत सिंह सहित करीब 15 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि त्रिलोक सिंह दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 27 वर्ष जेल में रह चुका है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:06 AM
बिहार में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक बलात्कार

शेखपुरा/अररिया। दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर जहां देश भर में कड़ा रोष है वहीं बिहार में 16 वर्ष की दो किशोरियों के साथ शेखपुरा और अररिया जिले में सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक घटनाएं सामने आयी हैं। शेखपुरा के पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जिले के अरियरी थाना अंतर्गत फरपर गांव में शौच के लिए खेत में गयी 16 वर्षीय एक किशोरी को एक सुनसान स्थान पर ले जाकर कल रात दो लोगों ने बलात्कार किया। पुलिस ने एक आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य अभी फरार है। उन्होंने बताया कि पीडिता का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है। वह अपने भाई के घर फरपर गांव में मेला देखने आयी हुई थी। एक अन्य घटना में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ आठ लोगों द्वारा गत शनिवार की रात सिसौना गांव में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन के समक्ष अपने बयान में किशोरी ने आठ लोगों के खिलाफ अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि प्रथम द्रष्टया यह मामला सत्य पाया गया है। पीडित की चिकित्सकीय जांच करायी गयी और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीडित ने अपने बयान कहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ जा रही थी, तभी आटोरिक्शा पर सवार आठ लोगों ने अररिया बहादुरगंज सडक मार्ग पर अगवा कर उसके साथ सुनसान स्थान पर बलात्कार किया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता ने दो आरोपियों की पहचान खुर्शीद और फिरोज के रूप में की है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:07 AM
नाबालिग से युवक ने किया बलात्कार

सागर (म.प्र.) । जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर झांसी मार्ग पर बांदरी थानान्तर्गत चन्द्रपुरा गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चन्द्रपुरा गांव में रहने वाले कन्छेदीलाल ने अपने ही घर के पास रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी के घर में घुसकर उस समय बलात्कार किया जब वह घर में अकेली थी। इस घटना के बाद वह बालिका को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार घरवालों के वापस लौटने के बाद किशोरी ने उन्हें घटना की जानकारी दी और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:23 AM
बलात्कार के आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मप्र ले जाने की अदालत ने दी अनुमति

भागलपुर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घनसौर थाना क्षेत्र में गत 17 अप्रैल को एक पांच वर्षीय लडकी के साथ बलात्कार के आरोपी फिरोज खान को आज भागलपुर जिले की एक अदालत ने तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी। फिरोज खान को देर शाम पुलिस ने भागलपुर जिले के मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद मोहल्ला स्थित उसके मौसा के घर से गिरफ्तार किया था। फिरोज खान को आज सुबह भागलपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आर सी मालवीय के समक्ष पेश किया गया, जिन्होने खान को तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश से आयी पुलिस टीम को ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी। फिरोज खान बच्ची को बिस्किट, चाकलेट खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया था। दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बच्ची एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली जिसे उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया था। पीडिता की हालत बिगडने के बाद उसे हवाई एम्बुलेंस से गत रविवार की रात्रि में महाराष्ट्र के नागपुर ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बहरहाल पुलिस सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी को सडक मार्ग से लेकर जबलपुर के लिए रवाना होगी। आरोपी के खिलाफ स्थानीय युवकों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने इस जघन्य कांड के आरोपी फिरोज खान को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। स्थानीय लोगों और आरोपी की रिश्ते में मौसेरी बहन की मदद से मध्य प्रदेश और स्थानीय पुलिस ने फिरोज को कल देर शाम उसके मौसा मोहम्मद सलाउद्दीन के घर से धर दबोचा था। स्थानीय लोगों ने गिरफ्तारी के बाद उसकी पिटाई करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस सुरक्षा में उसे निकाला गया। आरोपी बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत ढिबरा गांव का निवासी है। सिवनी से फरार होकर भागने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस बीते कई दिनों से बिहार पहुंची हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:25 AM
बलात्कार पीड़ित बच्ची की हालत स्थिर

नई दिल्ली। दिल्ली में बलात्कार की शिकार पांच वर्षीय बच्ची की हालत स्थिर है और उसके जख्म धीरे धीरे भर रहे हैं । बच्ची का उपचार कर रहे डाक्टरों ने इस आशय की जानकारी दी है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. डी के शर्मा ने मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘बच्ची को बुखार नहीं है, उसके महत्वपूर्ण अंग ठीक ढंग से काम कर रहे है और उसकी स्थिति स्थिर है । वह सामान्य रूप से पेशाब कर पा रही है और कोलोस्टामी (मलाशय संबंधी) ठीक ढंग से काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि वह ठीक ढंग से आहर ले पा रही है। उन्होंने कहा, ‘बच्ची का कल परीक्षण किया गया और सामान्य एनेस्थेशिया का उपयोग करते हुए मरहम पट्टी की गई। उसके जख्म धीरे धीरे भर रहे हैं।’ डाक्टरों ने कहा था कि बच्ची में उम्मीद के अनुरूप सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि बच्ची से 15 अप्रैल को पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक मकान में बलात्कार किया गया था और उसे 40 घंटे बाद बरामद किया गया था। उसे 19 अप्रैल को स्वामी दयानंद अस्पताल से एम्स स्थानांतरित किया गया था।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:26 AM
किराना व्यापारी ने किया सात वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म

खंडवा (मप्र)। बुरहानपुर जिले के नाचनखेडा गांव में एक किराना व्यापारी द्वारा दिनदहाडे दुकान में पेप्सी खरीदने आई एक सात वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर के शाहपुर थानान्तर्गत नाचनखेडा गांव में एक सात वर्षीया बालिका कल दोपहर पेप्सी खरीदने गयी थी। उस समय दुकान में अन्य कोई ग्राहक नहीं होने पर दुकानदार अजय उसे बहला फुसलाकर अंदर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। इस घटना के बाद बालिका रोती हुई घर पहुंची और घर वालों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने इसकी शिकायत साढे पांच बजे शाहपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई और भारी दबाव के बाद रात 8 बजे पुलिस ने आरोपी दुकानदार अजय के विरुद्ध भादंवि धारा 376 (1), 354 के तथा लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम का अपराध दर्ज किया। बुरहानपुर जिले के एसडीओपी राकेश पुरी ने बताया कि पीड़ित बालिका का मेडिकल कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:27 AM
विवाहिता ने युवक पर अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगाया

खंडवा (मप्र) । बुराहनपुर जिले के नेपानगर थानान्तर्गत ग्राम डबाली की एक विवाहिता ने अपने से 10 साल कम उम्र के युवक पर पांच माह पहले उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत कर इंसाफ की मांग की है। अपनी फरियाद में पीड़िता ने कहा कि पांच माह पहले एक रात में जब वह शौच के लिए जा रही थी तो ग्राम के ही आरोपी युवक सरदार ने पीछे से आकर उसका मुंह दबाया और चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर अपहरण कर लिया। उसे अहमदाबाद ले जाकर जबरन अपनी पत्नी बनाकर रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। महिला ने बताया कि 15 दिन पहले वह जैसे तैसे उसके चंगुल से भागकर अपने ग्राम डबाली पहुंची और पति को साथ लेकर नेपानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गयी लेकिन पुलिस ने उलटे उस पर ही आरोप लगाकर उसकी शिकायत नहीं दर्ज की। आदिवासी पीड़िता ने थक-हारकर मंगलवार को अपनी फरियाद कल पुलिस अधीक्षक से की। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी की उम्र पीड़िता से 10 साल कम है। इनके बीच प्रेम प्रसंग होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी महिला आरोपी के साथ कोल्हापुर गयी थी जबकि महिला ने कहा कि वह ग्राम की अन्य आधी दर्जन महिलाओं के साथ मजदूरी के लिये कोल्हापुर गयी थी। महिला ने पुलिस के आरोप को झुठलाते हुए कहा कि वह आरोपी युवक को बचाने का प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:28 AM
छह वर्षीय बालिका से दुष्कृत्य का एक और मामला दर्ज, आरोपी फरार

सिवनी (मप्र)। जिले के घंसौर में पिछले शनिवार को पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना के बाद जिले के अरी थानान्तर्गत ग्राम टिकारी (आमागढ) में एक 45 वर्षीय अधेड द्वारा छह वर्षीया बालिका के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया हे। पुलिस ने बताया कि ग्राम टिकारी में एक छह वर्षीय बालिका को पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय अधेड़ मेहतराम उइके ने पैसे व आम का लालच देकर उठा ले गया और दुष्कृत्य किया। परिवारजनों को जब काफी देर तक घर के बाहर बच्ची नहीं दिखी तो उन्होंने खोजबीन प्रारंभ की तो बालिका उन्हें एक खेत में मिली। मेहतलाल उइके बालिका के साथ दुष्कृत्य की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। बरघाट के क्षेत्रीय विधायक कमल मर्सकोले कल शाम पीड़िता को परिवारजनों के साथ जिला चिकित्सालय सिवनी लेकर पहुंचे जहां शाम पांच बजे मेडिकल परीक्षण के उपरांत दुष्कृत्य की पुष्टि होने पर देर रात्रि आरोपी मेहतलाल उइके के विरुद्ध धारा 375 डी, 376 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश के लिए पुलिस बल रवाना हो गया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:29 AM
उत्तराखंड में दो बच्चियों के साथ बलात्कार

देहरादून। उत्तराखंड में अलग-अलग मामलों में हरिद्वार और नैनीताल जिले में दो बच्चियों से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पहली घटना में हरिद्वार जिले में रूड़की के निकट एक गांव में शौच करने गयी 10 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी 30 वर्षीय युवक रविंद्र उर्फ चुग्गा को हिरासत में ले लिया है। चिकित्सकीय जांच में लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक अन्य मामले में, नैनीताल जिले में बेरीपारव गेट के निकट सोमवार को आठ वर्षीय बच्ची से उसके मामा ने कथित तौर पर बलात्कार किया। बच्ची ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:30 AM
गोवा में बीच पर शराब पीने पर पाबंदी

पणजी। गोवा सरकार ने समुद्री बीचों पर कूड़ा-कचरा और महिलाओं को होने वाली परेशानी रोकने के लिए वहां शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है। गोवा के पर्यटन निदेशक निखिल देसाई ने पीटीआई को बताया कि समुद्र किनारे बनी झोपड़ियों जैसे निश्चित स्थानों पर लोग मदिरापान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘गोवा पर्यटक स्थल (संरक्षण और देखरेख) अधिनियम के तहत पाबंदी लगाई गयी है जो राज्य सरकार को पर्यटन क्षेत्रों में उपद्रवी गतिविधियों को रोकने का अधिकार देता है। अधिनियम में पर्यटन स्थलों को नुकसान से बचाने और उनकी देखरेख तथा पर्यटन क्षमता को बनाये रखने पर ध्यान दिया गया है।’ तटीय क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का काम देख रही गोवा पुलिस की इंडिया रिजर्व बटालियन से तत्काल प्रभाव से आदेश को लागू करने को कहा गया है। देसाई ने कहा कि उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि लाइसेंसी शेकों (झोपड़ियों) या खुदरा शराब बिक्री वाले अन्य किसी स्थान पर शराब पीने पर कोई निषेधाज्ञा नहीं है। फेंकी गयी टूटी फूटी बोतलों से पर्यटकों को चोट लगने, बीच पर गंदगी और महिलाओं को परेशान करने की शिकायतें किये जाने के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। गोवा में हर साल करीब 24 लाख पर्यटक घूमने आते हैं जिनमें से अधिकतर घरेलू पर्यटक हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:35 AM
श्वेतपत्र के बाद कालेधन की उगाही के लिए कुछ नहीं किया सरकार ने : आडवाणी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस बात पर खेद जताया कि कालेधन पर सरकार की ओर से श्वेत पत्र लाए जाने के बाद ऐसे खातों का पता लगाने और कर चोरी के धन की उगाही करने संबंधी आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई। आडवाणी ने कहा, ‘भाजपा को इस बात का खेद है कि श्वेत पत्र पर आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारतीय राजनीति और शासन का, खास कर पिछले नौ सालों से भ्रष्टाचार और कालेधन से सत्यानाश होता जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ शक्तिशाली पश्चिमी देशों की ओर से बैंकिंग के गोपनीयता कानूनों को बदलने का जबर्दस्त दबाव बनाया जा रहा है जिससे काला धन के पनाहगाह माने जाने वाले स्विट्जरलैंड के बैंक भारी संकट का सामना करने की स्थिति में आ गए हैं। अपने ब्लाग में भाजपा नेता ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के भारी दबाव के चलते स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस अपने 4000 से अधिक अमेरिकी ग्राहकों के नाम बताने पर राजी हुआ। वहां के कुछ अन्य बैंक भी कर चोरी वाले ऐसे खातों की जानकारी देने को बाध्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ छेड़ी गई इस वैश्विक जंग से भारत को काफी लाभ हो सकता है। ‘यह उम्मीद ही की जा सकती है कि भारत इस घटनाक्रम का पूरा फायदा उठाएगा।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:42 AM
स्वामी ने चीनी घुसपैठ पर सरकार से जवाब देने की मांग की

नई दिल्ली। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार से पिछले तीन वर्षो में चीनी सेना की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ का ब्यौरा देने की मांग की। स्वामी ने अपने बयान में कहा कि यह भारत-चीन संबंध के बारे में स्वस्थ परिचर्चा करने और लद्दाख क्षेत्र में शांति बनाये रखने में मददगार होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि चीन की ओर से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार सभी घुसपैठ और चीन की ओर से भारतीय सेना के घुसपैठ के आरोपों के बारे में श्वेत पत्र जारी करे।’ भाजपा सांसद तरूण विजय ने सांसदों की विशेष बैठक बुलाने की मांग की जिसमें लद्दाख क्षेत्र में चीन की घुसपैठ के बारे में विदेश सचिव जानकारी दें। उन्होंने भारत-चीन मित्रता पर संसदीय मंच के अध्यक्ष पी सी चाको से मुलाकात की और उनसे सांसदों की बैठक तत्काल बुलाने की मांग की । विजय ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर विदेश सचिव रंजन मथाई से भी मुलाकात की है। उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक है कि चीन के नये प्रधानमंत्री के भारत दौरे से मात्र एक महीने पहले विवादित मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान पर आपस में स्वीकार किये गए नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया है। उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से इस विषय पर स्वत: संज्ञान लेते हुए संसद में बयान देने की मांग की।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:43 AM
चिटफंड : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने केंद्र की आलोचना की

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने चिटफंड कंपनियों को नियंत्रित करने के लिए एक समान कानून लागू नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की जो केंद्र सरकार से लाइसेंस लेने के बाद संचालन करती हैं । सरकार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चिटफंड कंपनियां केंद्र सरकार की विभिन्न इकाइयों से लाइसेंस हासिल करने के बाद विभिन्न राज्यों में कारोबार करती हैं और वे खुद को लघु वित्तीय समूह बताती हैं । इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करना राज्यों के लिए मुश्किल हो जाता है।’ मुख्यमंत्री और वरिष्ठ माकपा नेता सरकार ने कहा, ‘यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह इन कंपनियों को नियंत्रित करने के लिए एक समान कानून लागू करे । हमारी बार बार की अपील के बावजूद उन्होंने ऐसा कोई कानून लागू नहीं किया।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:45 AM
जेपीसी आएं, वर्ना माना जाएगा पीएम 2 जी घोटाले में शामिल हैं : सिन्हा

नई दिल्ली। भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में वह अपने कैबिनेट सहयोगी रहे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के गंभीर आरोपों का जेपीसी में आकर स्पष्टीकरण दें अन्यथा यह माना जाएगा कि इस घोटाले में वह भी पूरी तरह शामिल थे। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य सिन्हा ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को आज लिखे तीसरे पत्र में कहा, ‘आपकी ही कैबिनेट के पूर्व सदस्य (राजा) ने आपके रूख को पूरी तरह खारिज कर दिया है। श्रीमान प्रधानमंत्री क्या समय नहीं आ गया है कि आप जेपीसी के समक्ष पेश हो कर इन मुद्दों पर अपनी बात रखें? आपकी खामोशी भारत की जनता की इस सबसे बुरी आशंका की पुष्टि कर देगी कि आप 2 जी घोटाले में पूरी तरह शामिल थे और अगर राजा दोषी हैं तो आप भी दोषी हैं।’ सिन्हा ने कहा कि राजा ने 22 अप्रैल को जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको को लिखे पत्र में पैरा दर पैरा में दावा किया है कि 2जी आवंटन को लेकर वह जो कुछ भी कर रहे थे उसके बारे में प्रधानमंत्री को जुबानी या लिखित रूप से सूचित करते रहे। उन्होंने कहा कि राजा ने जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट के इस सिद्धांत को भी खारिज कर दिया है कि उन्होंने (राजा) आपको गुमराह किया। पत्र में सिन्हा ने प्रधानमंत्री के उस बयान को उद्धृत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। इस उन्होंने कहा कि अगर वह जेपेसी के समक्ष पेश होने से झिझकते हैं तो इसका अर्थ यही निकाला जाएगा कि वह ‘कुछ छिपा रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:47 AM
तिरछी नजर से पुरूषों को देख कर महिलाएं खुद बुलाती हैं मुसीबत : कटारे

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक नेता ने यह कथित बयान दे कर विवाद खड़ा कर दिया है कि महिलाएं तिरछी नजर से पुरूषों को देख कर खुद मुसीबत मोल लेती हैं। भाजपा ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है । भिंड जिले में कांग्रेस की एक रैली में पूर्व मंत्री सत्यदेव कटारे ने कहा ‘जब तक महिला तिरछी नजर से नहीं देखती, तब तक पुरूष उसे नहीं छेड़ेगा।’ भिंड में रैली का आयोजन इस सप्ताह के शुरू में कांग्रेस ने किया था। यह आयोजन इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार करने के उद्देश्य से किया गया था। इस मुद्दे पर कटारा से संपर्क नहीं हो पाया। भाजपा प्रवक्ता और विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एक महिला हैं उसके बावजूद महिलाओं के लिए यह भड़काउ बयान दिया गया। सारंग ने कहा ‘इससे, खास तौर पर दिल्ली में बलात्कार की घटनाओं के बाद कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता जाहिर होती है।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:49 AM
कोई पुलिसकर्मी मेरे हुक्म के बगैर कुछ नहीं कर सकता : उप्र के मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा है कि कोई पुलिसकर्मी उनके हुक्म के बगैर कुछ नहीं कर सकता और यदि कोई ऐसा करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा। बेरिया की इस टिप्पणी से विवाद पैदा होने की संभावना है। मंत्री ने कल कहा, ‘जब तक मैं आदेश नहीं देता कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता। जब तक मैं बैठने का आदेश नहीं देता कोई पुलिसकर्मी बैठ नहीं सकता। वह मेरे आदेश को कैसे नहीं मान सकता। यदि पुलिसकर्मी मेरे आदेश को नहीं मानता है तो उसे पद पर एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है, उसे 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा।’ इससे भी एक कदम आगे बढकर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध को कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:52 AM
पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए
काफी कुछ करने की जरूरत : मनमोहन

नई दिल्ली। नौकरशाही द्वारा अभी भी निर्वाचित स्थानीय निकायों के साथ अधिकार साझा करने में अनिच्छा दिखाने पर खेद जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं को और मजबूत तथा अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए इस सोच में तुरंत बदलाव की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री ने कहा, पंचायतों को जिम्मेदारी और सही अर्थो में अधिकार देने के लिए अभी भी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है।’ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशभर से आये पंचायत प्रमुखों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पंचायती राज का उद्देश्य विकेंद्रीकरण है जिसके तहत लोगों को स्वयं शासन चलाने का अधिकार मिल सके। हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए ताकि यह केवल नारों तक ही सीमित नहीं रह जाए बल्कि हमारे जीवनकाल में हकीकत बन सके।’ मनमोहन ने कहा, ‘इसके लिए हमें सही अर्थो में निर्वाचित प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी और अधिकार देने होंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि केंद्र और राज्य में नौकरशाही अभी भी नहीं चाहती है कि उसके अधिकार स्थानीय निकायों के साथ साझा किये जाए। इस सोच में तत्काल बदलाव की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं लेकिन उनकी सफलता निर्वाचित प्रतिनिधियों की क्षमता और सत्ता के विकेंद्रीकरण जैसे महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करती है। सिंह ने कहा कि केंद्र ने पंचायतों को मजबूत बनाने की पहल के तहत राज्यों की मदद के लिए 12वीं योजना में 10 गुणा अधिक धन आवंटित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 12वीं योजना के तहत पंचायतों को मजबूत बनाने की योजना के तहत राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान लागू करेगी। इस बार पंचायतों को मजबूत बनाने की पहल के तहत राज्यों की मदद के लिए अधिक धन आवंटित किया गया है। इस उद्देश्य के लिए बजटीय आवंटन 11वीं योजना के तहत 660 करोड़ रूपये से करीब 10 गुणा बढकर 6437 करोड़ रूपये किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकारें स्थानीय स्वशासन से जुड़ी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए इस कोष का पूरी तरह से उपयोग करेगी। यह हमारा वायदा है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सभी संभव मदद दी जायेगी ताकि हमारी विकास प्रक्रिया अधिक समावेशी और व्यवहार्यपूर्ण हो।’ पंचायती राज व्यवस्था लाने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रयासों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि अप्रैल 1993 में 73वां संशोधन लाया गया जिसमें स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली और राष्ट्र निर्माण में शामिल किया गया। सिंह ने कहा, ‘भारत जैसे बड़े और विविधतापूर्ण देश में समावेशी विकास के लिए विकेंद्रीकरण जरूरी है ... दुनियाभर में शोधकर्ताओं ने पाया है कि विकास की प्रक्रिया में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को शामिल करने के अच्छे परिणाम सामने आये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पंचायत के कामकाज में लोगों की हिस्सेदारी बढी है और खर्च से जुड़े निर्णय लोगों की उम्मीदों के अनुरूप लिये गए हैं तथा लोग राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक हुए हैं।’ कुछ राज्यों में पिछड़े वर्गो और महिलाओं को स्थानीय निकाय में हिस्सेदारी देने के लिए आरक्षण का प्रावधान करने की प्रशांसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ‘15 राज्यों ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए कानून बनाए हैं।’ प्रधानमंत्री ने अपना भाषण हिन्दी में दिया जिसकी लखनउ से पंचायत प्रतिनिधि किरण यादव ने प्रशंसा की। जैसे ही आदिवसी मामलों के मंत्री किशोर चंद्र देव में अंग्रेजी में अपना भाषण समाप्त किया, उसके बाद प्रधानमंत्री ने हिन्दी में संबोधन शुरू किया। यादव ने अपने स्थान से हिन्दी में भाषण के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। यादव ने कहा कि अधिकांश पंचायत प्रतिनिधि अंग्रेजी में दिये गए भाषण को नहीं समझते हैं, और जब वे अंग्रेजी नहीं समझते तब इसमें कही गई बातों पर अमल कैसे करेंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदिवासी मामलों के मंत्री किशोर चंद्र देव ने पंचायतों को मजबूत बनाने में राज्य सरकारों की भूमिका रेखांकित की। उन्होंने कहा, ‘हम राज्य सरकारों से जरूरी कदम उठाने और योजनाओं पर सही रूप में अमल करने की उम्मीद करते हैं। राज्य सरकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने स्थानीय स्वशासन के विकास के लिए ग्रामसभा के महत्व को भी रेखांकित किया। देव ने कहा, ‘ग्राम स्तर तक स्थानीय स्वशासन के विकास के लिए ग्राम सभाएं बहुुत महत्वपूर्ण हैं। ये स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रत्येक क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।’ इस क्रम में उन्होंने राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान और पंचायतों में ई गवर्नेस का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘पिछड़े क्षेत्र के लिए अनुदान कोष (बीआरजीएफ) भी चलाया जा रहा है और हमें इसके उत्साहवर्द्धक परिणाम प्राप्त हुए हैं।’ देव ने देश में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को पुरस्कार भी प्रदान किए। पूर्व पंचायत राज मंत्री मणिशंकर अय्यर ने भी योजनाओं पर ठीक ढंग से अमल नहीं होने के लिए नौकरशाही पर निशाना साधा।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:53 AM
शमशाद बेगम की गायन शैली ने स्थापित किए नए प्रतिमान : तिवारी

नई दिल्ली। गायिका शमशाद बेगम के निधन को संगीत जगत की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि उनकी गायन शैली ने नए प्रतिमान स्थापित किए थे। एक संदेश में तिवारी ने कहा है ‘फिल्म उद्योग ने एक प्रतिभाशाली गायिका को खो दिया। शमशाद जी की गायन शैली ने नए प्रतिमान स्थापित किए थे। दमदार गीतों के साथ उनकी सुरीली आवाज ने हमें ऐसे गीत दिए हैं जो आज तक लोकप्रिय हैं।’ उन्होंने कहा ‘उनकी मौत एक अपूर्णीय क्षति है, एक ऐसा शून्य जिसे भरना मुश्किल है।’ हिन्दी फिल्म उद्योग की शुरूआती पार्श्व गायिकाओं में से एक शमशाद बेगम ने ‘मेरे पिया गए रंगून’, ‘कभी आर कभी पार’ और ‘कजरा मोहब्बत वाला’ जैसे सदाबहार लोकप्रिय गीत दिए हैं। उनका कल 94 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:55 AM
प्रधानमंत्री बनने की कोई तमन्ना नहीं, पार्टी का काम करना चाहता हूं : चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर से अपने प्रधानमंत्री बनने से जुड़े सवालों से बचते हुए कहा कि उनकी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है और वह पार्टी का काम करना पसंद करेंगे। यह पूछने पर कि वह 2014 में होने वाले आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनने पर वह अपना वित्त मंत्री किसे बनाना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा, ‘मेरी ऐसी कोई अभिलाषा नहीं है। मेरी ऐसी कोई तमन्ना नहीं है और मेरा मानना है कि जो कुछ साल मेरे पास बचे हैं, उनमें कुछ अन्य काम करना पसंद करूंगा, मसलन यात्रा।’ चिदंबरम ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘सवाल के पहले हिस्से को मैं सिरे से खारिज करता हूं ... इसलिए यदि मैं पहली धारणा को सिरे से खारिज कर रहा हूं तो दूसरा सवाल ही नहीं उठता। लेकिन मैं निश्चित तौर पर आपके और कई अन्य के नाम की सिफारिश नए प्रधानमंत्री के लिए कर सकता हूं।’ द इकानामिस्ट द्वारा यहां आयोजित भारत सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बने रहना पसंद करेंगे। चिदंबरम ने कहा, ‘जब मैं कांग्रेस पार्टी की प्रदेश शाखा का महासचिव था, उस वक्त के अलावा मेरे पास पार्टी स्तर पर काम करने का पर्याप्त अवसर नहीं रहा। मैं यह साबित करना चाहता हूं कि मैं भी पार्टी का काम कर सकता हूं। मैं पार्टी का काम करना पसंद करूंगा लेकिन पार्टी जो भी मुझसे करने को कहे मैं वह करना चाहूंगा ... मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी मुझे यात्रा करने, पढने और लिखने की अनुमति देगी।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:02 AM
डीएसपी हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरा कोई सुरक्षाकर्मी नहीं: राजा भैया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड में प्रतापगढ में गिरफ्तार सात लोगों में उनके एक सुरक्षाकर्मी के भी शामिल होने की बात को गलत बताते हुए कहा है कि उनके पास सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा कर्मियों के अलावा अन्य कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है। राजा भैया ने कहा, ‘मेरे पास सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा कर्मियों के अलावा कोई निजी सुरक्षाकर्मी नहीं है। प्रतापगढ में आज गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरे किसी सुरक्षा कर्मी के शामिल होने की बात निराधार है।’ सीबीआई ने कुंडा के डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या के सिलसिले में आज प्रतापगढ में गिरफ्तार सात अभियुक्तों में शामिल बुल्लेपाल को राजा भैया का सुरक्षाकर्मी बताया गया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि भीड़ की कथित तौर पर अगुवाई बुल्लेपाल ने की थी, जो प्रदेश के तत्कालीन मंत्री राजा भैया का सुरक्षा गार्ड है। हक की पत्नी ने अपनी प्राथमिकी में मुख्य आरोपी के तौर पर राजा भैया पर संदेह जताया था। सूत्रों के मुताबिक डीएसपी की हत्या के मामले में 13 अप्रैल को चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें नन्हे यादव का बेटा, दो भाई और घरेलू नौकर शामिल हैं। इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें छोटे लाल यादव, घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, रामाश्रय, शिवराम पासी, मुन्ना पटेल और बुल्ले पाल को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ में दो मार्च को बलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे कुंडा के डीएसपी हक की हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में साजिश रचने का आरोप लगने के बाद राजा भैया को मंत्री पद से त्यागपत्र देना पडा था तथा प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:03 AM
किशोरी को लेकर उठा बवाल बरामदगी के साथ ही शांत

जींद। जींद जिले के जुलाना इलाके से कल गायब हुई एक किशोरी को रोहतक के मदीना गांव से बरामद कर लिया गया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि किशोरी का सामान्य अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसमें दुराचार की पुष्टि नहीं हुयी । बाद में किशोरी को अदालत में पेश किया गया । जहां से किशोरी ने स्वेच्छा से घर छोड़ने की बात कही । किशोरी द्वारा परिजनों के साथ जाने की इच्छा जताए जाने पर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया । किशोरी की मां ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण किया है ।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:04 AM
मलेशिया में मतदाता सूची से अपना नाम हटवाना चाहता है भारतीय मूल का व्यक्ति

कुआलालंपुर। मलेशिया में भारतीय मूल के एक इंजीनियर ने यहां के निर्वाचन आयोग से कहा है कि उसका नाम मतदाता सूची से हटा लिया जाए। लंदन में रहने वाले एस के दिनेश का कहना है कि उन्होंने किसी भी को इस बात के लिए अधिकृत नहीं किया था कि उनका पंजीकरण बतौर मतदाता करवाया जाए। यहां के एक हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने की उनकी अपील को ठुकरा दिया। दिनेश के पिता के. शिव कुमार ने बताया कि घर के पते पर एक पोस्टकार्ड आने के बाद पता चला कि उनके बेटे का नाम मतदाता सूची में है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:05 AM
बादल ने स्मारक निर्माण पर अवधारणा समिति बनाई

चंडीगढ। पंजाब सरकार ने अमृतसर अटारी रोड पर अत्याधुनिक युद्ध स्मारक सह संग्रहालय की अवधारणा एवं डिजायन संबंधी समिति के गठन के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह स्मारक उन पंजाबियों की याद में बनाया जाएगा जिन्होंने सशस्त्र बल में अपनी सेवा देते हुए देश के लिए शहादत दी। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यहां एक बैठक में इस स्मारक की अवधारणा एवं डिजायन पर सशस्त्र बल के पदक प्राप्त सेवानिवृत अधिकारियों के विचार जाने । स्मारक सात एकड़ जमीन पर बनेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बादल ने कहा कि यह स्मारक युद्धकाल में देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पंजाबी सैनिकों एवं अधिकारियों द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान के प्रति उचित श्रद्धांजलि होगी। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘यह परियोजना इंजीनियरिंग की दृष्टि से शानदार होगी तथा सशस्त्रबलों में पंजाबियों के अपार योगदान को प्रदर्शित करने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी से लैस होगी।’ मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति को मंजूरी प्रदान की जो आगामी दो सालों में परियोजना पूरी करने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेगी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:06 AM
समाजवादी आंदोलन समय की मांग: मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यहां कहा कि मुल्क की राजनीति में भ्रष्टाचार तथा यथास्थितिवाद से निजात पाने के लिये समाजवादी आंदोलन की मौजूदगी समय की मांग है। यादव ने यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय पर दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजभूषण तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि सपा एक मजबूत और सुस्पष्ट विचाराधारा वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘समाज में व्याप्त जकड़न, सड़न और राजनीति में भ्रष्टाचार तथा यथास्थितिवाद से निजात पाने के लिये समाजवादी आंदोलन की मौजूदगी समय की मांग है।’ यादव ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से समाजवादी आंदोलन की शुरुआत के साथ ही सपा की स्थापना हुई थी। प्रारम्भ में कुछ लोग उसके आदर्शोंं के प्रति शंकालु थे, लेकिन अब सभी को उस पर विश्वास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार का गठन इसकी ताजा मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने जनहित के कई निर्णय लागू किये हैं। अब विकास का एजेंडा चल रहा है। इससे पार्टी को नयी उर्जा मिली है। सपा प्रमुख ने बृजभूषण तिवारी की सराहना करते हुए नौजवानों का अन्याय के विरुद्ध उनकी संघर्षशीलता का अनुसरण करने का आह्वान किया।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:10 AM
सौतेली बेटियों से बलात्कार करने वाला पिता गिरफ्तार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=26746&stc=1&d=1366866592

गुड़गांव। गुड़गांव पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी सौतेली बेटियों से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सौतेली बेटियों ने उस पर तीन महीने पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था। सहायक पुलिस आयुक्त पूनम दलाल ने बताया कि 14 और 10 साल की लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब उसका परिवार गुड़गांव में था, तब उनके सौतेले पिता सचिन ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। यह परिवार हाल ही में दिल्ली स्थानांतरित हो गया। पूनम ने बताया कि गुड़गांव पुलिस की एक टीम ने सचिन को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने उसे इस मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि गुड़गांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:14 AM
दोस्त की बच्ची से बलात्कार करने वाले को 10 साल का कारावास

नई दिल्ली। अपने दोस्त के घर में घुसकर उसकी नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले 28 वर्ष के एक व्यक्ति को त्वरित अदालत ने दस वर्ष कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम सी गुप्ता ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के दौलत पुर में रहने वाले कृष्णा को दो वर्ष पूर्व अपने दोस्त की 13 वर्ष की लड़की से बलात्कार करने के आरोप में यह सजा सुनाई। घटना के समय बच्ची के अभिभावक घर में नहीं थे और वह सो रही थी। न्यायाधीश ने आरोपी पर 16 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया और कहा, ‘मेरी राय में न्याय तभी होगा जब आरोपी कृष्णा दस वर्ष तक सश्रम कारावास भुगते।’ अभियोजन के अनुसार कृष्णा का मित्र और उसकी पत्नी अपने रोहिणी के सेक्टर 26 स्थित घर में मौजूद नहीं थे, जब आरोपी घर में घुस आया। उसने लड़की का मुंह दबाकर उससे बलात्कार किया। उसने इस दौरान लड़की को घायल भी कर दिया। लड़की का दबा घुटा रोना सुनकर उसके भाई बहन जाग गए और कृष्णा वहां से भाग गया। जब लड़की के माता पिता वापस लौटे तो उसने इस बारे में उन्हें बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चूंकि अपराध के समय लड़की ने आरोपी का चेहरा देखा था, इसलिए उसने उसे पहचान लिया। मुकदमे के दौरान आटोचालक कृष्णा ने हालांकि अपराध में शामिल होने से इंकार किया और कहा कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:15 AM
मप्र में बच्चियों से बढते दुष्कर्म पर दिग्विजय ने मांगा शिवराज का इस्तीफा

इंदौर। मध्य प्रदेश में मासूम बच्चियों से बलात्कार की बढती घटनाओं को लेकर सूबे की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की। दिल्ली में पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार की सनसनीखेज वारदात पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग को लेकर जब कल देर शाम संवाददाताओं ने दिग्विजय से सवाल किया, तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘यदि ऐसा है, तो पहले शिवराज को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिये। दिल्ली में बलात्कार की घटना को लेकर शिंदे से इस्तीफा मांगे जाने का कोई आधार नहीं है।’ मध्य प्रदेश में आपराधिक वारदातों में इजाफे पर चिंता जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बलात्कार जैसी समस्याओं के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के मामले में प्रदेश सरकार के मुकाबले केंद्र ज्यादा संवेदनशील है। प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए दिग्विजय ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की चलायी जा रही योजनाओं का श्रेय लेकर शिवराज जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:18 AM
ग्रामीण क्षेत्रों से हताशा में किया गया पलायन हो रहा है कम : कैग

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजना के लागू होने से देहात क्षेत्रों में हताशा में किये जाने वाले पलायन में कमी आयी है। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के प्रदर्शन आडिट के लिए नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा लाभार्थियों पर किये गये सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 2006 में लागू इस कार्यक्रम के प्रभाव को जानने के लिए कराये गये सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आयी है कि योजना के लाभार्थियों की पारिवारिक आय में कोई सुधार नहीं हुआ है। सर्वेक्षण में कहा गया, ‘63 प्रतिशत लाभार्थियों ने जवाब दिया कि मनरेगा की मदद से उन्हें काम की तलाश में पलायन नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही 53 प्रतिशत लाभार्थियों ने महसूस किया कि इससे उन्हें वह काम नहीं करना पड़ा जिसे वे नहीं करना चाहते।’ इस सर्वेक्षण को संसद में कल रखी गयी कैग की रिपोर्ट में एक अध्याय के रूप में शामिल किया गया है। कैग के अनुसार 27 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में 3837 पंचायतों के 38376 लाभार्थियों (26115 पुरूष एवं 12261 महिलाओं) से सवाल पूछे गये। केन्द्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में नमूने का आकार 50 तथा उत्तर प्रदेश में 4600 रहा। सर्वेक्षण में गांवों में ‘उपयोगी संपत्तियों’ के निर्माण में मनरेगा की भूमिका पर टिप्पणी की गयी है। इसमें कहा गया, ‘करीब 71 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना था कि मनरेगा के जरिये उपयोगी संपत्तियों का निर्माण किया गया। बहरहाल, अरूणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, केरल एवं तमिलनाडु में आधे से भी कम लाभार्थियों ने महसूस किया कि इस योजना के तहत उपयोगी संपत्तियों का सृजन किया गया।’ पारिवारिक आय बढने के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया, ‘75 प्रतिशत लाभार्थियों ने महसूस किया कि उनकी पारिवारिक आय में कोई सुधार नहीं हुआ या सुधार बेहद मामूली रहा।’ कैग ने अपनी रिपोर्ट में मनरेगा को लागू करने के तरीके की काफी आलोचना की है। रिपोर्ट में कहा गया कि ‘अनियमितताएं’ पायी गयी तथा 4000 करोड़ से अधिक का कार्य अपूर्ण पड़ा है जबकि ग्रामीण रोजगार के तहत 2000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृति योग्य नहीं हैं। कैग के अनुसार मनरेगा को लागू करने में जो अनियमितताएं हुई उनमें धन का दुरूपयोग, गैर अनुमति वाले कार्यों को लागू करना और रिकार्ड के रखरखाव में त्रुटियां शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:23 AM
लोकसभा चुनाव के बाद बन सकती है नये गठबंधन की सरकार: भाकपा

लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को एक जैसा बताते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक नये गठबंधन की सरकार बन सकती है, जिसमें वामपंथी दलों की भूमिका अहम होगी। भाकपा के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने पार्टी की राज्य काउंसिल की बैठक में कहा कि भाजपा और कांग्रेस को देश के कुल मतों के 50 प्रतिशत से कम वोट मिलते हैं। इस तरह 50 फीसद से ज्यादा मत दोनों दलों के खिलाफ हैं, जिनके बल पर जीतकर आने वाले धर्मनिरपेक्ष दल अपनी सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी दल भाजपा और कांग्रेस के विरोध के नाम पर गैरसैद्धांतिक जमावड़ा एकत्र करने के पक्ष में नहीं हैं और जो भी मोर्चा बनेगा वह आर्थिक तथा सामाजिक नीतियों एवं गुटनिरपेक्ष विदेश नीति पर आधारित होगा। हालांकि, रेड्डी ने कहा कि जो भी गठबंधन बनेगा वह लोकसभा चुनाव के बाद ही बनेगा।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:26 AM
जेट का एतिहाद से रणनीतिक गठजोड़, 24 फीसद हिस्सेदारी 2,058 करोड़ में बेचेगी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की एयरलाइंस जेट एयरवेज ने अबू धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरवेज के साथ रणनीतिक गठजोड़ का ऐलान किया। इसके तहत एतिहाद 2,058 करोड़ रपये के सौदे में जेट एयरवेज की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में बदलाव के बाद यह किसी भारतीय विमानन कंपनी में विदेशी एयरलाइंस का पहला निवेश है। लगभग छह माह तक चली बातचीत के बाद आखिर यह सौदा अंजाम पर पहुंचा है। जेट के प्रवर्तक नरेश गोयल तथा एतिहाद के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेम्स हॉगन ने रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की। इसके तहत जेट एयरवेज तरजीही पेशकश के तहत अपने 2.72 करोड़ शेयर 754.74 रपये प्रति शेयर के मूल्य पर एतिहाद को बेचेगी। दोनों एयरलाइंस की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि यह सौदा करीब 37.9 करोड़ डालर या 2,058 करोड़ रपये का बैठेगा। इसके बाद एतिहाद एयरवेज के पास जेट एयरवेज की विस्तृत शेयर पूंजी की 24 फीसद हिस्सेदारी आ जाएगी। बंबई शेयर बाजार में जेट के शेयर के आखिरी कारोबारी मूल्य 573.85 रपये से यह 31.7 फीसद अधिक है। सौदे के लिए शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य नियामकीय मंजूरियां जरूरी होंगी। दोनों विमानन कंपनियों ने दावा किया है कि इस गठजोड़ के बाद 23 शहरों के यात्रियों की विस्तारित वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच होगी। जेट दिल्ली और मुंबई से अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी और साथ ही हैदराबाद और बेंगलूर से उड़ानें शुरू करेगी। बयान में कहा गया है, ‘नये भारत-अबू धाबी मार्गों तथा जेट एयरवेज अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और पश्चिम एशिया को उड़ानों के लिए खाड़ी गेटवे स्थापित करेगी।’ दोनों कंपनियों के संयुक्त नेटवर्क के तहत 140 गंतव्य आएंगे। इसमें कहा गया है कि रणनीतिक गठजोड़ से महानगरों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अन्य हवाई अड्डों को अतिरिक्त यात्री मिलेंगे और साथ ही उन्हें अधिक राजस्व मिलेगा। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। बयान में कहा गया है कि उल्लेखनीय स्वामित्व और प्रभावी नियंत्रण भारतीय नागरिकों के पास रहेगा। गैर कार्यकारी चेयरमैन के रूप में गोयल के पास कंपनी की 51 फीसद हिस्सेदारी रहेगी। दिलचस्प यह है कि गोयल पहले विदेशी एयरलाइंस की भागीदारी के लिए एफडीआई खोलने का विरोध कर रहे थे। सरकार ने पिछले साल सितंबर में विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनी में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी थी और इस अवसर का सबसे पहला लाभ गोयल ने उठाया। सौदे की जानकारी देते हुए बयान में कहा गया है, ‘इस रणनीतिक निवेश के तहत एतिहाद 60 करोड़ डालर लगाएगी। इससे जेट एयरवेज की वित्तीय स्थिति को और सुधारने में मदद मिलेगी।’ इसके अलावा एतिहाद दोनों विमानन कंपनियों के बीच व्यापक आधार वाली भागीदारी को मजबूत करने के लिए 22 करोड़ डालर की पूंजी और डालेगी। इसमें मजबूत कोड भागीदारी व्यवस्था भी शामिल है। एतिहाद ने इस साल फरवरी में हीथ्रो हवाई अड्डे पर जेट के तीन जोड़ा समय को 7 करोड़ डालर में खरीदा था। जेट एयरवेज के फ्रीक्वेंट फ्लायर कार्यक्रम के तहत एतिहाद 15 करोड़ डालर का और निवेश करेगी। इसके लिए नियामकीय, कारपोरेट मंजूरी के अलावा व्यावसायिक करार जरूरी होगा। यह सारा कार्य छह माह में पूरा होेने की उम्मीद है। गोयल ने बयान में कहा, ‘मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एतिहाद के साथ यह भागीदारी सभी अंशधारकों के लिए फायदे की है। विशेषरूप से इससे जेट की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।’ होगन ने कहा कि इस सौदे से एयरलाइन की कमाई में तत्काल वृद्धि होगी तथा दोनों एयरलाइनों को दुनिया के सबसे तेजी से बढ रहे बाजारों में जयादा प्रभावी तरीके से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:28 AM
मुझे कसाब की कोठरी में मत रखिये
जंदल ने की अदालत से विनती

मुंबई। आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का संदिग्ध सदस्य एवं 26/11 हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अबु जंदल ने बंबई उच्च न्यायालय से विनती की है कि उसे उस एकांत कोठरी में नहीं रखा जाये जहां पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को कभी रखा गया था। जंदल को मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। उसे उसी कोठरी में रखा गया है जहां पहले 26/11 हमले के एकमात्र जीवित आतंकवादी कसाब को रखा गया था। बाद में कसाब को पुणे के यरवदा जेल में फांसी दी गयी थी। याचिका में अनुरोध किया गया, ‘आवेदक (जंदल) छह माह से एकांत कोठरी में रखा जा रहा है। इसकी वजह से वह अवसादग्रस्त हो गया है और ढंग से सोच नहीं पा रहा है। अन्य सभी विचाराधीन बंदियों की तरह उसे भी आम बैरक में रखा जाना चाहिए और चंद विशेषाधिकार दिये जाने चाहिए।’ इससे पहले निचली अदालत में जंदल की याचिका में दावा किया गया था कि वह कसाब को लेकर बुरी तरह खौफजदा रहता है। इसके बाद अदालत ने उसका मनोवैज्ञानिक जांच कराने का आदेश दिया था। लेकिन जेल अधिकारियों ने बताया कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ है। मौजूदा याचिका में दावा किया गया है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसे जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया तो उसका उपचार चल रहा था। जंदल के खिलाफ यहां मकोका अदालत में 2006 में औरंगाबाद के हथियार जमा करने के मामले में कथित संलिप्तता का मुकदमा चल रहा है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:33 AM
केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मोदी का शानदार स्वागत

तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरवनंतपुरम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत किया। मोदी यहां पास के शिवगिरि स्थित श्रीनारायण मठ के महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए यहां पांच घंटे के दौरे पर आये थे। हवाई अड्डे पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे की परवाह किये बगैर मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गए और उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। मोदी के इस दौरे को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया। वामपंथी दलों ने मोदी को ऐसे मठ के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मठ के पदाधिकारियों पर हमला बोला। यह मठ 20वीं शताब्दी के संत सुधारक श्रीनारायण गुरु के विचारों को समर्पित है जिन्होंने एकता और मानवता का संदेश दिया था। कांग्रेस ने भी कार्यक्रम से इस आधार पर दूरी बनाये रखने का निर्णय किया कि पार्टी उनके विचारों और विकास के उस मॉडल का कड़ा विरोध करती है जिसे वह क्रियान्वित कर रहे हैं। श्रम मंत्री एवं आरएसपी (बी) नेता की कुछ दिन पहले अहमदाबाद में मोदी के साथ बैठक को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। कांग्रेसी नेताओं ने कहा था कि इससे परहेज किया जाना चाहिए था। मोदी ने हालांकि उस विवाद का हवाई अड्डे पर कोई उल्लेख नहीं किया, जबकि वहां पर मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे। माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने मोदी की यहां शिवगिरि मठ यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किया। माकपा प्रदेश सचिव पी विजयन ने मठ के सन्यासियों पर आध्यात्मिक संस्था का ‘भगवाकरण’ करने का आरोप लगाया जो कि श्री नारायण गुरु के विचारों का प्रसार करता है। इस बीच मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि मोदी की यात्रा से शिवगिरि मठ का महत्व और प्रासंगिकता प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जब गुरु की प्रासंगिकता और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:34 AM
भारत को यूरेनियम आपूर्ति पर बातचीत कर रहा है आस्ट्रेलिया

कोलकाता। आस्ट्रेलियाई सरकार भारत को यूरेनियम आपूर्ति के बारे में बातचीत कर रही है। यूरेनियम आपूर्ति के लिये इसके शांतिपूर्ण कार्यों में इस्तेमाल को सुरक्षा उपाय करने होंगे। आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने यह जानकारी दी। उच्चायुक्त पट्रिक सकलिंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत को यूरेनियम की बिक्री के बारे में एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। यूरेनियम बिक्री की अब हमारी नई नीति है। इसके तहत भारत को सुरक्षा उपाय करने होंगे ताकि यूरेनियम का इस्तेमाल केवल शांतिपूर्ण कार्यों के लिये हो सके।’ भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। इस वजह से आस्ट्रेलिया ने इससे पहले भारत को यूरेनियम आपूर्ति से इनकार कर दिया था। हालांकि, इसके बाद आस्ट्रेलिया में सत्ता में आई लेबर पार्टी ने नीति में बदलाव किया। सकलिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि चाहता है। उन्होंने कहा कि उर्जा क्षेत्र, विशेषतौर पर कोयला इसका महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। ‘हम भारत के साथ लगातार मजबूत भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं, दोनों के बीच शिक्षा, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में व्यापक संभावनायें हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये खनन भी काफी बड़ा क्षेत्र है।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:35 AM
कांग्रेस में गुटबाजी के दिन लद गए हैं : राहुल गांधी

धार (मप्र)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां कहा कि पार्टी में गुटबाजी के दिन लद गए हैं और अब वह सभी चुनाव एकजुटता से लड़ेगी। यहां से लगभग चालीस किलोमीटर दूर जैनतीर्थ मोहनखेड़ा में राहुल ने पार्टी के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगर निकायों के निर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली तीन समस्याओं में से गुटबाजी भी एक प्रमुख समस्या है। उन्होंने कहा कि गुटबाजी के अलावा अन्य दो समस्याओं में पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी और चुनाव के दौरान भीतरघात है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब पार्टी कार्यकर्ताओं की आवाज सुनी जाए तथा किसी भी तरह उनकी अनदेखी न हो। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी की जड़ें हैं तथा उनके कार्य एवं समर्थन के बिना पार्टी एक एकीकृत इकाई के रूप में खड़ी होने की उम्मीद नहीं कर सकती है।’ उन्होंने कहा कि इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के समय कार्यकर्ताओं की आवाज सुनी जाएगी। यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि इन चुनावों के लिए टिकट वितरण समय पर कर दिया जाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज मोहनखेड़ा में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति तथा प्रदेश के 14 संसदीय क्षेत्रों के चुनिंदा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:36 AM
अफगानिस्तान में भूकंप से सात लोगों की मौत : अधिकारी

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप में सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। नांगरहार प्रांत के प्रवक्ता अहमद जिया अब्दुलजई ने बताया कि कुछ बच्चों सहित छह लोग मारे गए और 75 घायल हो गए। पड़ोसी कूनार प्रांत में एक व्यक्ति मारा गया और एक घायल हो गया। भूकंप के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:38 AM
पाकिस्तान में एशियाई चैम्पियनशिप में नहीं खेलेंगे भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी

नई दिल्ली। दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल सहित भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से इस्लामाबाद में एक मई से शुरू हो रही एश्यिाई चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। घोषाल और दीपिका ने कहा कि खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से महाद्वीपीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है और उन्होंने पहले ही भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ को सूचित कर दिया है। घोषाल ने कहा, ‘हमने फरवरी में ही फैसला कर लिया था कि हम चैम्पियनशिप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे क्योंकि सुरक्षा हमारे लिए चिंता का सबब बनी हुई है। हमने अपने फैसले से एसआरएफआई को अवगत करा दिया है।’ दीपिका ने कहा कि खिलाड़ी पाकिस्तान जाकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है। हम चैम्पियनशिप के लिए इस्लामाबाद नहीं जा रहे। हम पाकिस्तान जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते।’

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:40 AM
राज ठाकरे के खिलाफ अवमानना याचिका बहाल

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने कल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ दायर एक अवमानना याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली । याचिका पहले खारिज कर दी गयी थी, क्योंकि नकवी अदालत में पेश नहीं हो पाए थे । पिछले साल अदालत के खिलाफ राज के एक बयान पर यह याचिका दायर की गयी थी। न्यायमूर्ति पी वी हरदास और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने वकील एजाज नकवी की ओर से दायर याचिका बहाल कर ली। याचिका में अदालत की अवमानना के लिए राज पर कार्रवाई की मांग की गयी है। पीठ ने केंद्रीय कानून मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी निर्देश दिया कि वे जून तक अपना जवाब दाखिल करें। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता ने कार्रवाई शुरू करने पर पहले ही अपनी सहमति दे दी है। केंद्रीय कानून मंत्रालय को अपना विचार देना है, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इसलिए प्रतिवादी बनाया गया, क्योंकि भाषण की फुटेज यानी वीडियो उसके पास है। नकवी के मुताबिक, राज ने फरवरी 2012 में बंबई उच्च न्यायालय के एक आदेश को ‘पक्षपातपूर्ण’ करार दिया था। पिछले साल 5 फरवरी को उच्च न्यायालय ने मनसे की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी गयी थी। शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने की अनुमति इसलिए नहीं दी गयी थी, क्योंकि यह क्षेत्र ‘साइलेंस जोन’ के तहत आता है। राज ने न्यायालय के इस फैसले को ‘पक्षपातपूर्ण’ करार देते हुए इसकी आलोचना की थी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:42 AM
टूजी घोटाले में वाजपेयी का नाम घसीटे जाने पर आडवाणी ने निंदा की

बेलगाम/बीजापुर (कर्नाटक)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह जांच की ‘दिशा बदलने’ के लिए टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम घसीटने की कोशिश कर रही है। पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘विडंबना’ है कि वाजपेयी का नाम मसौदा जेपीसी रिपोर्ट में आया है। पांच मई के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी दौरे के दूसरे दौर में उत्तर कर्नाटक के सावादत्ती और इंडी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘यह विडंबना है कि अटलजी का नाम (संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा) रिपोर्ट में आया है।’ उन्होंने कहा कि यह साफ संकेत है कि जेपीसी अध्यक्ष ‘निहित स्वार्थ से अटलजी और भाजपा का नाम बदनाम कर रहे हैं।’ उन्होंने इसे ‘राजनीतिक वैमनस्य’ करार दिया। संप्रग सरकार पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला बड़ा है और वाजपेयी का नाम शामिल करने का प्रयास निंदनीय है। पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने संसद में इस पर चर्चा करने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 10:46 AM
आरुषि-हेमराज हत्याकांड का ब्यौरा अंतिम रिपोर्ट में भी है : सीबीआई

गाजियाबाद। चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई के एएसपी एजीएल कौल द्वारा सुनवाई कर रही विशेष अदालत के समक्ष यह खुलासा करने के बाद कि इस मामले में नुपूर तलवार के खिलाफ सुबूत थे, लेकिन जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें उसे गिरफ्तार करने से रोका था, बचाव पक्ष की ओर से जिरह जारी रही। बचाव पक्ष के अधिवक्ता की जिरह पर जवाब देते हुए कौल ने बताया, ‘मैंने घटना का जो ब्यौरा कल अदालत के सामने बताया था वह मेरी अंतिम रिपोर्ट में भी है। हमने कोई साक्ष्य या बयान गलत दुर्भावनापूर्ण, प्रमाणरहित नहीं दिया है।’ अदालत ने जिरह सुनते हुए मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल तय की है। बचाव पक्ष द्वारा जिरह करने पर कौल ने कहा कि यह कहना गलत है कि मैंने जो ब्यौरा दिया है वह न्यायालय में गवाहों के बयानों के आधार पर दिया है । यह कहना भी गलत है कि मेरा बयान गलत, दुर्भावनापूर्ण, प्रमाणरहित तथा बदनीयती से दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कहना भी गलत है कि घटना के दिन आरुषि के कमरे में हेमराज मौजूद न रहा हो और अभियुक्त राजेश तलवार द्वारा आरुषि के कमरे में हेमराज के ऊपर हमला न किया गया हो। उन्होंने जिरह पर जवाब देते हुये कहा कि यह कहना भी गलत है कि हेमराज को आरुषि को कमरे से सीढियों के रास्ते छत पर चादर में डालकर न ले जाया गया हो। यह कहना भी गलत है कि ‘इस संबंध में मेरे साक्ष्य की पुष्टि किसी अन्य साक्ष्य से न होती हो। और मैंने मुल्जिमान को फंसाने की नीयत से झूठी तफ्तीश की हो और असल अपराधियों के बारे में तफ्तीश न की हो और असल अपराधियों में, जिनमें कृष्णा भी शामिल हैं, उसके खिलाफ साक्ष्य को न्यायालय में न पेश किया हो।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:01 AM
घुसपैठ के बाद चीनी हेलीकॉप्टरों ने भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया

लेह/नई दिल्ली। भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर में अपनी कब्जाई जगह से हिलने के इनकार के बीच दो चीनी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने लेह से कई सौ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित चुमार में भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया जिसके बाद तनाव बढ गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चीनी हेलीकॉप्टर 21 अप्रैल को भारतीय हवाईक्षेत्र में घुसे और कुछ समय तक इलाके के उपर मंडराते रहे। ये हेलीकॉप्टर कुछ खाद्य पदार्थों की केन, सिगरेट के पैकेट और अपनी स्थानीय भाषा में लिखे नोट गिराने के बाद लौट गये। इससे पांच दिन पहले ही चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की एक प्लाटून 15 अप्रैल की रात को डीबीओ के बर्थे में भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर अंदर तक आ गयी थी और उसने वहां तंबू तानकर अपनी चौकी बना ली। लेह से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित चुमार से अक्साई चिन का एक और रास्ता है। अक्साई चिन चीन के अवैध कब्जे वाला क्षेत्र है। घुसपैठ की घटना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने इलाके में अपनी मजबूती और पुख्ता कर ली है और पास के स्थान से सेना ने निगरानी बढा दी है। पिछले साल सितंबर में चीनी हेलीकॉप्टरों ने चुमार के उपर उड़ान भरी थी और इसके कुछ सैनिक जमीन पर भी उतरे थे। सैनिकों ने वहां भारतीय सेना के बंकर और पुराने तंबुओं को तहस नहस किया और उसके बाद वहां से चले गये। इस बीच डीबीओ में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कुछ कुत्तों और वाहनों के साथ इलाके में आये पीएलए के जवानों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया है। सेना की दृष्टि से डीबीओ सामरिक महत्व वाली जगह है क्योंकि सेना यहां से कराकोरम राजमार्ग पर चीनी तथा पाकिस्तानी सेनाओं की गतिविधियों पर निगरानी रखती है। यह अक्साई चिन जाने का एक रास्ता भी है। सूत्रों के अनुसार सेना के एक संभाग के एक जनरल आफिसर इन कमांड ने इस सप्ताह की शुरूआत में इलाके का दौरा कर जायजा लिया था। एक मानवरहित हवाई यान (यूएवी) लगातार हालात पर नजर रख रहा है और इलाके की तस्वीरें भेज रहा है। चुशूल में कल एक फ्लैग बैठक में चीन ने डीबीओ क्षेत्र में किसी तरह की घुसपैठ की बात से इनकार किया और इलाका छोड़ने से मना कर दिया। भारत की ओर से ब्रिगेडियर बी एम गुप्ता ने जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बनाये रखने की बार बार अपील की वहीं वरिष्ठ कर्नल अयान यांती की अगुवाई में चीनी पक्ष ने भारत द्वारा लेह से 60 किलोमीटर दूर फुकत्से में बंकरों के निर्माण पर आपत्ति जताई। चीनी पक्ष चाहता है कि बंकरों को हटाया जाए। सूत्रों के मुताबिक चीनी पक्ष ने कहा कि जिस क्षेत्र में उन्होंने तंबू वाली चौकियां बनाई हैं, वह उनके क्षेत्र का हिस्सा है। उन्होंने किसी तरह की घुसपैठ से इनकार किया। सूत्रों ने कहा कि भारत ने बैठक में चीनी पक्ष से 17,000 फुट की उंचाई पर स्थित डीबीओ से हटने और घुसपैठ से पहले की यथास्थिति बहाल करने के लिए कहा। चीनी पक्ष ने इस ओर भी इशारा किया कि चुमार क्षेत्र में नागरिक और घुमंतू गतिविधियां कई गुना बढ गयी हैं और इलाके में बड़ी संख्या में मवेशियों को चराया जा रहा है। चीन ने भारतीय सेना से कहा कि नागरिकों को इलाके में जाने से रोका जाए। ब्रिगेडियर गुप्ता ने चीन की दलील का विरोध करते हुए फुकत्से की दूसरी तरफ एक बाड़ लगाने और निर्माण गतिविधियों की ओर इशारा करते हुए इस पर तत्काल रोक की मांग की। चीनी पक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसा नागरिकों द्वारा किया जा रहा है और सेना ऐसा नहीं कर रही। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले को चीन के असैन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा ताकि इसे रोका जा सके। भारतीय सेना ने पर्वतीय युद्ध गतिविधियों में पारंगत इन्फेंट्री रेजीमेंट- ‘लद्दाख स्काउट्स’ के एक दल को घुसपैठ का पता चलने के तत्काल बाद डीबीओ क्षेत्र में भेजा था। यहां आईटीबीपी के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं। दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर सहमति वाली स्थिति के ब्यौरे को भी एक दूसरे से साझा किया। एलएसी को लेकर समझ में मतभेदों के कारण पहले भी लद्दाख क्षेत्र में उल्लंघन देखे गये हैं। रक्षा मंत्रालय ने पहले भी कहा था कि कुछ इलाकों में एलएसी का उचित सीमांकन नहीं किया गया। आईटीबीपी के जवानों ने भी चीन द्वारा बनाई गयी चौकी से दूसरी तरफ करीब 300 मीटर पर एक शिविर बनाया है और घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:01 AM
चर्म शिल्पियों के लिए शिवराज ने खोला सौगात का पिटारा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्म शिल्पियों के लिए स्थान का चयन करने, उज्जैन में संत रविदास का भव्य स्मारक बनाने, उनके द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन में मदद करने सहित उन्हें उचित मूल्य पर कच्चा माल मुहैया कराने के लिए इंदौर एवं ग्वालियर में डिपो स्थापित करने की घोषणा की है। समाज के विभिन्न वर्गों से सीधे संवाद की कड़ी में आज यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘चर्म शिल्पी पंचायत’ में मुख्यमंत्री ने इन घोषणाओं के साथ ही कहा कि चर्म शिल्पियों को बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी तथा इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण व्यय के अलावा भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने इस वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें उनको पंजीयन एवं परिचय पत्र, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, प्रसूति सहायता, चिकित्सा सहायता, कन्या विवाह एवं परिवार के मुखिया की मृत्यु पर सहायता की व्यवस्था की जाएगी। इस पंचायत में प्रदेश भर से लगभग तीन हजार चर्म शिल्पियों ने शिरकत की, जिनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आधुनिक समय के अनुरूप ख्याति प्राप्त संस्थाओं से कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलाने का वायदा किया। इस अवसर पर प्रदेश के कुटीर वं ग्रामोद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में सच्चे लोकतंत्र के दर्शन होते हैं। जन संवाद के जरिए आने वाले सुझावों पर योजनाएं बनाने की पहल मध्यप्रदेश ने की है। पंचायत को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष सत्यनारायण सत्तन ने अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने पंचायत में सत्यनारायण जटिया, सत्यनारायण सत्तन, श्याम पेंढारकर, नारायण केसरी, इंन्द्रेश गजभिए एवं लाल सिंह आर्य को उनकी दीर्घकालिक सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:03 AM
फडनवीस ने की अठावले से मुलाकात
शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन पर चर्चा

मुम्बई। नवनियुक्त महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने कल आरपीआई नेता रामदास अठावले से यहां मुलाकात की और लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना-भाजपा-आरपीआई गठबंधन मजबूत करने की जरूरत पर चर्चा की। फडनवीस की यह मुलाकात अठावले द्वारा गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और भाजपा से अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 35 सीटों और लोकसभा चुनाव में कम से कम चार सीटें देने के लिए कहने के एक दिन बाद आयी है। सूत्रों के अनुसार फडनवीस ने अठावले का बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर फैसला भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार फडनवीस ने अठावले को यह भी भरोसा दिया कि वह राजग में शामिल किये जाने की उनकी मांग को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को प्रेषित करेंगे।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:08 AM
कनाडा में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के संदिग्धों ने आरोपों सें इंकार किया

टोरंटो। कनाडा में एक यात्री ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के दो आरोपियों ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है। टोरंटो निवासी 35 वर्षीय रीड जेसर और मॉन्ट्रियल के 30 वर्षीय चिहेब इसेघियर को कल जब अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने खुद पर लगे ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के आरोपों को गलत बताया। इन दोनों पर किसी आतंकवादी गुट के सहयोग से या उसके कहने पर, गुट के लाभ के लिए अज्ञात व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। दोनों को सोमवार को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था। जेसर को उत्तरी टोरंटो में उसके आवास से और इसेघियर को मॉन्ट्रियल में एक स्टेशन पर मैक्डोनल्ड के रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया था। साजिश की पुष्टि करते हुए पुलिस का कहना है कि टोरंटो में एक यात्री ट्रेन इसका निशाना थी। पुलिस के अनुसार, रेल यात्रियों या लोगों को तत्काल कोई खतरा नहीं है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही बोस्टन में मैराथन के दौरान किए गए दो विस्फोटों मे तीन लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:09 AM
लुधियाना का पुलिस उपायुक्त रिश्वत लेते काबू

लुधियाना। सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त को यहां अपने कार्यालय में लोहे के एक कबाड़ी से 25 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त, लुधियाना (दक्षिण) बलदेव सिंह चौहान ने राकेश कुमार को धमकी दी थी कि अगर वह उसे हर महीने 25 हजार रूपए नहीं देगा तो उसे झूठे मामले में फंसाकर जेल में डाल देगा। सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिन्द्र सिंह ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलदेव को ‘सौदे’ की पहली खेप लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि कबाड़ी ने धन देने से पहले सतर्कता ब्यूरो से बलदेव की शिकायत की और ब्यूरो ने जाल फैलाकर उसे धर दबोचा। उन्होंने बताया कि बलदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 11:10 AM
जल सत्याग्रहियों पर किया गया लाठीचार्ज

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर पक्का पुल बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से ‘जल सत्याग्रह’ कर रहे लोगों के कल कथित रूप से जलसमाधि लेने की कोशिश करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मण्डलायुक्त जेपी गुप्त ने संवाददाताओं को बताया कि कम्हरिया घाट पर पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर गत 14 अप्रैल से जल सत्याग्रह कर रहे आंदोलनकारियों के जलसमाधि लेने की घोषणा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पुल निर्माण जल्द से जल्द शुरू होने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने बताया कि अधिकारी जब अपनी बात कह रहे थे तभी तीन आंदोलनकारियों ने अफसरों की बात को नजरअंदाज करते हुए नदी में छलांग लगा दी। मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गुप्त ने बताया कि आंदोलनकारियों ने नाव में बैठे पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ हाथापाई भी की, जिससे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), खजनी के उपजिलाधिकारी तथा एक अपर जिलाधिकारी को हल्की चोटें भी आयीं और वे डूबते-डूबते बचे। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मण्डलायुक्त ने बताया कि नाबार्ड की तकनीकी टीम गोरखपुर पहुंचकर कम्हरिया घाट का निरीक्षण करेगी और नौ मई को मुम्बई में आयोजित नाबार्ड की बैठक में परियोजना के लिये धन की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद पक्के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:27 PM
डेसमंड टुटू अस्पताल में भर्ती

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति के खिलाफ संघर्षरत रहे आर्कबिशप डेसमंड टुटू को लगातार हो रहे संक्रमण की शिकायत पर अस्पताल मे भर्ती किया गया है। डेसमंड एंड लीह टुटू लिगेसी फाउंडेशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 8। वर्षीय टुटू को लगातार हो रहे संक्रमण के कारणों की जांच और उपचार के लिए केपटाउन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ।997 में डाक्टरों ने उनकी प्रोस्टैट ग्रथि में कैंसर होने का पता लगाया था। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित टुटू को हाल ही में आजीवन प्रेम और क्षमा के संदेश के प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए ब्रिटेन के टेम्पलेटन सम्मान से नवाजा गया। ।986 में केपटाउन का आर्कबिशप रहते हुए उन्होने रंगभेद के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:29 PM
बांग्लादेश : मलबे में जिंदगी की तलाश
मरने वालों की संख्या 160 तक पहुंची, एक हजार से ज्यादा घायल

ढाका। बांग्लादेश में आठ मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है। इमारत के मलबे में उन लोगों की खोज जारी है जिनके जिंदा बचे होने की उम्मीद है। हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। राहतकर्मी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से मलबे को हटाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फैक्टरी के मालिक ने चेतावनी को नजरंदाज किया था। उसे पिछले मंगलवार ही बता दिया गया था कि इमारत में दरारें उभर आई हैं। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद से ही मालिक फरार है। इस हादसे के बाद एक बार फिर बांग्लादेश में काम करने की बेहद खराब स्थितियों के बारे में सवाल उठने लगे हैं।
ढाका के बाहरी इलाके में जहां हादसा हुआ है वहां कपड़ा बनाने की फैक्टरी थी। इसके अलावा बैंक और अन्य दुकानें भी थीं। सुबह हुए हादसे के वक्त वहां काफी भीड़ भाड़ थी। बांग्लादेश में दुनिया की सबसे ज्यादा कपड़ा फैक्टरियां हैं। पश्चिमी ब्रांडों के लिए यहां सस्ती कीमत पर कच्चा माल मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मारे गए लोगों की याद में एक दिन का राष्टñीय शोक घोषित किया है।
भागने का मौका नहीं मिला
मलबे में दबे अपनों की तलाश में हजारों लोग घटना स्थल के आसपास जमा हैं। अग्निशमन दस्ते के एक कर्मचारी का कहना है कि ढाका के जिस इलाके में हादसा हुआ है वहां करीब 2000 लोग थे। अग्निशमनदल के अधिकारी अबुल खायेर ने बताया कि हमनें उनकी सिसकियां सुनी हैं। हम इस तरह उन्हें नहीं छोड़ सकते। कपड़ों के टुकड़ो को जोड़कर अब उन्हें राहत और बचाव कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है। उनकी सहायता से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मोसामत खुर्शीदा ने बताया, मेरे पति सुबह ही यहां काम करने आए हैं लेकिन वो हैं कहां पता नहीं चल रहा। वो फोन भी नहीं उठा रहे। जो लोग इसमें बच गए हैं उनका कहना है कि इमारत इतनी जल्दी गिरी कि किसी को भागने का मौका ही नहीं मिला। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि यहां पर धूल का गुबार था। इसके बाद हम सीढ़ियों से नीचे की ओर भागे। थोड़ी देर बाद यहां पर पूरी तरह से अंधेरा छा गया। राष्टñीय अग्निशमन दल के प्रमुख अहमद अली नेबताया कि पूरी इमारत पैनकेक की तरह कुछ मिनट के अंदर ही धराशायी हो गई। वहां काम रहे लोगों के पास भागने का भी मौका नहीं था।
नीतियां जिम्मेदार
इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी ढाका के ताजरीन इलाके में एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई थी। इस घटना ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा था। जो लोग बच गए हैं उन्हें कपड़ों की रस्सी बनाकर बाहर निकाला जा रहा है। न्यूयॉर्क में रहने वाले एडवर्ड हर्टत्ज्मान नाम के एक टेक्सटाइल ब्रोकर का कहना है कि बांग्लादेश में काम की खराब परिस्थितियों के लिए अमरीकी व्यापारियों की कीमत कम रखने की नीतियां भी जिम्मेदार हैं। वो कहते हैं कि बांग्लादेश में काम करने की परिस्थितियां बहुत खराब हैं। इसको प्रतिस्पर्धी बनाने का एक ही तरीका है कि इसे कम से कम लागत तो दी ही जाए। उनका कहना है कि अगर फैक्टरी वाले कीमत बढ़ाने की मांग करते हैं तो पश्चिमी देशों के व्यापारी चीन,कंबोडिया और पाकिस्तान जाने की बत करने लगते हैं।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 06:30 PM
कांग्रेस की विपक्ष को बहस की चुनौती
चाको के इस्तीफे से किया इंकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय जांच समिति के अध्यक्ष पी.सी. चाको के इस्तीफे से इंकार करते हुए विपक्ष को सदन में बहस की चुनौती दी है। कांग्रेस ने कहा है कि विपक्ष को अगर जेपीसी की कारवाई गलत लगती है तो सदन में इस पर बहस करे और इसे साबित करे। उधर विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात कर चाको को जेपीसी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए ज्ञापन दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सबको है लेकिन विरोध के नाम पर सदन न चलने देना कहां की लोकतांत्रिक प्रणाली है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि सदन में बहस करे और साबित करे कि जेपीसी की रिपोर्ट गलत है। रेणुका ने कहा कि बहस होगी तो सभी सच्चाई सामने आ जाएगी। बिना बहस सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए सदन की कार्यवाही को हंगामें की भेंट चढ़ाने से क्या हासिल होगा। कांग्रेस ने चाको के इस्तीफे से इंकार कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार चाको को नहीं हटाएगी। यह भाजपा की बेबुनियाद मांग है। इस पर विचार भी नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जेपीसी ने जांच के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। भाजपा को अगर यह रिपोर्ट गलत लगती है तो सदन में बहस के दौरान इसे साबित करे। भाजपा जिस नियम के तहत बहस चाहेगी सरकार कराने के लिए तैयार है। सनद रहे कि 2 जी मामले में संयुक्त संसदीय जांच समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से मीडिया में आने के बाद से भाजपा में खलबली मची हुई है। रिपोर्ट में भाजपा के कई नेताओं के नाम आने की चर्चा जोरों पर है। इसी वजह से भाजपा इस रिपोर्ट को नकारने में जुट गई है। रिपोर्ट को नकारने के लिए भाजपा जेपीसी चेयरमैन को हटाने की मांग कर रही है। जबकि चाको ने स्पष्ट कर दिया है कि रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम नहीं है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:20 PM
तालिबान के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत
नाटो ने कहा कि कई इलाकों में दशा सुधरी

काबुल। विभिन्न एजेंसियों ने बेशक इस साल विद्रोही हमलों की संख्या में बढोतरी की खबरें दी हों लेकिन नाटो का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ लड़ाई जीती जा रही है। नाटो के नेतृत्व वाले अतंर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (आईएसएएफ) के प्रमुख अमेरिकी जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने कहा, कुछ चुनौतियों की मौजूदगी के बावजूद कुछ ऐसे मूलभूत तथ्य हैं, जो देश भर की सुरक्षा दर्शाते हैं। डनफोर्ड ने एक बयान में कहा कि लगभग अस्सी लाख बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इनमें से 40 प्रतिशत लड़कियां हैं। 1996-2001 में तालिबान के शासन के दौरान सिर्फ दस लाख बच्चे स्कूलों में थे और ये सभी लड़के ही थे। वर्ष 2002 में स्वास्थ्य सेवाओं तक सिर्फ नौ प्रतिशत अफगानियों की ही पहुंच थी जबकि अब 85 प्रतिशत लोग एक घंटे के भीतर चिकित्सीय सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। जीवन प्रत्याशा में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में 25 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर महिलाएं हैं। सेना व पुलिस में महिलाओं की संख्या अभी कम है लेकिन यह उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2001 में अमेरिका के नेतृत्व में काबुल में तालिबान को सत्ता से हटा दिया गया था। तब से तालिबान अफगान सरकार और अमेरिकी नेतृत्व वाले विदेशी बलों से युद्धरत है। अफगानिस्तान के गैर सरकारी संगठन के सुरक्षा कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, तालिबान और दूसरे विद्रोहियों द्वारा जनवरी-मार्च में किए गए हमलों में पिछले साल के इसी समयांतराल के मुकाबले 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संयुक्त राष्ट्र ने भी एक अलग रिपोर्ट में शुरूआती तिमाही में प्रभावित नागरिकों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले तीस प्रतिशत की बढोत्तरी दर्शाई है। इसमें 475 नागरिक मारे गए और 872 घायल हो गए। डनफोर्ड ने कहा कि दुश्मनों के 80 प्रतिशत हमले उन इलाकों में थे जहां आबादी का 20 प्रतिशत से भी कम हिस्सा निवास करता है। 40 प्रतिशत से ज्यादा हमले सिर्फ दस जिलों में हुए। इनमें से अधिकतर उत्तरी हेल्मेंड प्रांत और पश्चिमी कंधार प्रांत में हुए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि अफगान पूर्व तालिबान सरकार द्वारा लागू की गईं अत्याचारपूर्ण नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आईएएसएफ प्रमुख ने कहा कि युद्ध का पारंपरिक मौसम शुरू होने के साथ ही विद्रोहियों को लगातार विश्वास, स्पर्धा और समर्पण की भावना से लबरेज 35 लाख से भी ज्यादा संख्याबल वाले अफगान सेना और पुलिस बल का सामना करना होगा।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:21 PM
इजराइल ने नाकाबंदी नहीं उठाई तो गंभीर अस्थिरता पैदा होगी, भारत ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इजराइल से फलस्तीन पर से पूरी तरह से नाकाबंदी हटाने और नवंबर 2012 में हुए संघर्ष विराम समझौते के प्रावधानों को लागू करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक कुमार मुखर्जी ने फलस्तीन की समस्या समेत पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान कहा कि इजराइल ने गाजा में आवश्यक वस्तुओं के प्रवाह को मंजूरी देने के लिए हाल में कुछ कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, अब भी नाकाबंदी जारी है और इससे फलस्तीन में आवश्यक सेवाओं, आर्थिक गतिविधियों और ढांचागत विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि यदि मौजूदा स्थिति बनी रहती है तो इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अस्थिरता का बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा, इस गतिरोध को तोड़ने और शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के प्रयास करने चाहिए । नाकाबंदी के कारण आम फलस्तीनियों के हालात दिन-ब- दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मुखर्जी ने कहा, इजराइल की कब्जे की गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हैं और शांति प्रक्रिया के लिए नुकसानदेह हैं। हम इजराइल से कब्जे की गतिविधियां रोकने की अपील करते हैं ताकि वार्ता की प्रक्रिया शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि इजराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की दुर्दशा पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। फलस्तीन गहरे वित्तीय संकट से जूझ रहा है जिससे वहां विकास की गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ने का खतरा है। मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। सीरिया में बिगड़ती स्थिति पर उन्होंने कहा कि जून 2012 में लागू की गई कार्य समूह की संयुक्त विज्ञप्ति सीरियाई संकट के समाधान के लिए एक अच्छा आधार मुहैया कराती है।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:22 PM
हॉवर्ड में कुंभ मेले पर अध्ययन पेश होगा

न्यूयार्क। अमेरिका के कैंब्रिज, मेसाचुसेट्स स्थित हॉवर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली वार्षिक दक्षिण एशिया संगोष्ठी में भारत के कुंभ मेला तीर्थ यात्रा पर एक अध्ययन पेश किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया संस्थान (एसएआई) में आयोजित होने वाली दो दिन की इस संगोष्ठी में धर्म एवं नागरिक समाज, प्राचीन कलाएं एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के मेल द्वारा मानविकी पर दक्षिण एशिया के समयानुगत प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने कहा कि ‘सीमारहित दक्षिण एशिया 2013’ संगोष्ठी में दक्षिण एशिया में विकास, जाति एवं नस्ल, लिंग एवं मानवाधिकार, सामाजिक उद्यमशीलता एवं कला, संविधानवाद एवं विकास के मेल पर चर्चा की जाएगी। जनवरी में इलाहाबाद की यात्रा पर गए हॉवर्ड के 50 शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र शोधकर्ताओं द्वारा किया गया ‘कुंभ मेले का प्रतिचित्रण’ अध्ययन इस मेले से जुड़ी प्रक्रियाओं का अध्ययन एवं विश्लेषण है। कुंभ मेला को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला समझा जाता है। यह मेला हर 12 साल पर आयोजित होता है औैर इसमें गंगा एवं यमुना के तट पर लाखों लोग जुटते हैं। संगोष्ठी में अध्ययनकर्ता दल के सदस्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान से बातचीत करेंगे।

Dark Saint Alaick
25-04-2013, 09:22 PM
विकिलीक्स ने आइसलैंड की अदालत में जीत का दावा किया

लंदन। विकिलीक्स ने कहा है कि उसकी साइट के लिए मिलने वाले अनुदान पर वीजा और मास्टर कार्ड द्वारा लगाई गई वित्तीय रोक के खिलाफ आइसलैंड की सुप्रीम कोर्ट में उसे जीत मिल गई है। वीजा और मास्टर कार्ड सहित करीब आधा दर्जन अमेरिकी वित्तीय कंपनियों ने वर्ष 2010 के अंत में विकिलीक्स द्वारा अमेरिकी विदेश विभाग के करीब 2,50,000 केबल जारी करने के फैसले के बाद उसके खिलाफ यह कदम उठाया था। विकिलीक्स ने दावा किया है कि वित्तीय रोक से राजस्व में 95 फीसदी की कमी आई है। विकिलीक्स ने दावा किया कि आइसलैंड सुप्रीम कोर्ट ने एक जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखा है। अदालत के मुताबिक मास्टर कार्ड के स्थानीय साझेदार वेलिटर ने विकिलीक्स की भुगतान प्रणाली डाटासेल के साथ अपने अनुबंध को अवैध तरीके से रद्द किया था। अदालत ने चेतावनी दी कि वेलिटर यदि 15 दिनों के अंदर विकिलीक्स के लिए भुगतान प्रणाली को फिर से शुरू नहीं करता है तो उस पर रोजाना 6, 824 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने इस फैसले को वाक् स्वतंत्रता के लिए जीत बताया है। उन्होंने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है।