PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 [119] 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:06 PM
मोहाली को मिलेंगे सात नये अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम

मोहाली। मोहाली में इस साल जून तक सात नये अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम तैयार हो जाएंगे जो प्रति व्यक्ति जनसंख्या के हिसाब से रिकार्ड होगा। सभी स्टेडियमों का उद्घाटन एक ही दिन होगा। इसी दिन तीन देशों के हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन भी होगा। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए सभी स्टेडियम का दौरा किया और आगे के सुधार के लिए उन्होंने सुझाव भी दिए। पंजाब क्रिकेट संघ के मैदान के सामने बने नये हाकी स्टेडियम की तारीफ करते हुए बादल ने कहा कि यह स्टेडियम लंदन के ओलंपिक स्टेडियम से भी बेहतर है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:06 PM
भारत ने अमेरिका के अप्रवासन सुधारों के मुद्दे को उठाया, व्यापक पहुंच की मांग की

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका को उसके विचाराधीन अप्रवासन सुधारों के संबंध में अपनी चिंता से अवगत करा दिया और अपने बेहद कुशल गैर प्रवासियों के लिए व्यापक पहुंच की मांग की। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई और अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने भारत के साथ अपने देश के असैनिक परमाणु सहयोग को आगे बढाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। बर्न्स की यात्रा आगामी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की तैयारियों के सिलसिले में हुई है। यह वार्ता जून के उत्तरार्द्ध में होनी है। चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की और आर्थिक मुद्दों पर और ध्यान केंद्रित करने पर सहमति जताई। सूत्रों ने बताया, ‘‘हमने अमेरिका में फिलहाल विचाराधीन अप्रवासन सुधार से संबंधित मामलों को उठाया और बेहद कुशल गैर प्रवासियों के लिए व्यापक पहुंच की मांग की।’’ सूत्रों ने बताया कि अमेरिका ने तरजीही बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दा उठाया। अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने पहले ही व्यापक प्रवासन सुधार विधेयक पर भारत की ओर से चिंता जता दी है। इस विधेयक में ऐसे आठ प्रावधान हैं जिन्हें अगर अमेरिकी कांग्रेस पारित कर देती है तो बड़ी भारतीय आईटी कंपनियों के हितों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। व्यापक प्रवासन सुधार विधेयक में पहला खतरनाक प्रावधान एच-1 बी कामगारों के प्लेसमेंट के लिए क्लाइंट साइट पर प्रतिबंध लगाना है। इसके तहत, कोई भी एच-1 बी आश्रित नियोक्ता :ऐसी कंपनी जिसकी कार्यशक्ति का 15 फीसदी से अधिक हिस्सा एच-1 बी पर निर्भर है: को एच-1 बी कामगारों को क्लाइंट साइटों पर डालने से सीधे तौर पर प्रतिबंधित किया जाएगा या इन कामगारों को सेवाओं के लिए अनुबंधित करने से रोका जाएगा। दूसरा विधेयक में एल-1 कामगारों के लिए क्लाइंट साइट प्लेसमेंट पर नयी पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव है। विधेयक एच-1 बी और एल-1 कामगारों के कुल प्रतिशत को भी सीमित करता है। इसके तहत प्रवासन विधेयक एच-1 बी और एल-1 कामगारोें के प्रतिशत पर कठोर सीमा लगाता है जो कंपनी की कार्यशक्ति को तैयार कर सकते हैं। अमेरिका के बेहद कुशल गैर प्रवासियों में तकरीबन आधे भारतीय हैं। इनकी संख्या तकरीबन नौ लाख है। मथाई और बर्न्स ने अमेरिका से एलएनजी की बिक्री में भारत के हितों को दोहराने समेत उर्जा से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की। बर्न्स ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान में हालात समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। आधिकारिक सूत्रों ने यह भी कहा कि बर्न्स की यहां की यात्रा अमेरिका और भारत के बीच चल रही उच्चस्तरीय वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘उर्जा मंत्री स्टीवन चू पिछले महीने यहां थे। वित्त मंत्री ने अप्रैल में वाशिंगटन की यात्रा की। मानव संसाधन विकास मंत्री को जल्द ही शिक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जाना है और गृह मंत्री को जन्मभूमि सुरक्षा वार्ता के लिए वाशिंगटन जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा हुई। इसे भारत अमेरिका संबंधों के भावी स्तंभ के तौर पर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अपनी बैठक में बर्न्स ने साल 2000 की शुरूआत से भारत अमेरिका संबंधों में हुई प्रगति को याद किया और इसकी सफलता का श्रेय सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:07 PM
सीबीआई ने महेश की गिरफ्तारी की खबर लीक होने की जांच शुरू की

नई दिल्ली। सीबीआई ने रेल बोर्ड में मलाईदार पद के लिये 10 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत मामले में बोर्ड सदस्य महेश कुमार की गिरफ्तारी की खबर लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी है। यह खबर लीक होने के बाद एजेंसी द्वारा छापेमारी की संभावना को देखते हुये महेश की पत्नी ने रेल सुरक्षा बल के एक निरीक्षक की मदद से मूल्यवान सामान और संपत्ति के ब्योरे अपने घर से हटा दिये थे। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका भी एजेंसी की जांच के दायरे में है, जिसने निरीक्षक को महेश की पत्नी से बैग लेकर किसी सुरक्षित जगह छिपाने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में एक आरपीएफ निरीक्षक से पूछताछ की है जिसने एजेंसी को बताया कि उसने एक वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर ऐसा किया।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:07 PM
कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य आरोप तय

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और साजिश रचने के आरोप तय किये जिसके बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुकदमे का रास्ता साफ हो गया। 46 वर्षीय कांडा के साथ ही उसकी करीबी सहयोगी और उसकी कंपनी की कर्मचारी 40 वर्षीय अरुणा चड्ढा भी इन्हीं आरोपों में मुकदमे का सामना करेगी। अदालत ने खुद ही कांडा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 :बलात्कार: और 377 :अप्राकृतिक यौनाचार: के तहत भी आरोप तय किये। अरुणा के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 376 और धारा 109 :अपराध करने के लिए उकसाना: के तहत आरोप तय किये गये हैं। अदालत ने रिकार्ड में उपलब्ध सामग्री के आधार पर कांडा और अरुणा के खिलाफ बलात्कार, अप्राकृतिक यौनाचार और अपराध के लिए उकसाने के आरोप तय किये जबकि पुलिस ने उनके खिलाफ इन आरोपों में मामला दर्ज नहीं किया था। उन पर धोखाधड़ी और पीड़िता की साख खराब करने के इरादे से जालसाजी के अपराध का आरोप भी लगाया गया है। जिला न्यायाधीश एस के सरवरिया ने कांडा और अरुणा के खिलाफ प्रथम दृष्टया धाराओं 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 120 बी (आपराधिक साजिश), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी), 469 (साख खराब करने के इरादे से जालसाजी), 466 (सरकारी पंजी के रिकार्ड के साथ जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेजों को वास्तविक के तौर पर इस्तेमाल करना) के तहत आरोप तय किये। आरोप तय करने के बाद जिला न्यायाधीश ने यह मुकदमा सुनवाई के लिए यौन अपराधों से जुड़े मामलों पर सुनवाई कर रही त्वरित अदालत के पास भेज दिया। अदालत ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य दर्ज करने के लिए 27 मई की तारीख मुकर्रर की है। कांडा की एमडीएलआर एयरलाइन्स में काम करने वाली पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका पिछले साल 5 अगस्त को अपने अशोक विहार स्थित घर में मृत मिली थी। उसने अपने 4 अगस्त के सुसाइड नोट में लिखा था कि वह 46 वर्षीय कांडा और 40 वर्षीय अरुणा चड्ढा के ‘उत्पीड़न’ के चलते आत्महत्या कर रही है। मामला दर्ज होने के बाद कांडा को हरियाणा के गृह राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अदालत ने आरोप तय करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा रखी गयी सामग्री से प्रथमदृष्टया साबित होता है कि कांडा ने एमडीएलआर में काम कर रही पीड़िता के साथ बिना उसकी सहमति के कई बार दुष्कर्म किया। अदालत ने कहा कि पीड़िता द्वारा बार बार कंपनी छोड़ने से यह बात साफ होती है क्योंकि वह आरोपियों के अमानवीय यौन उत्पीड़न के चंगुल से बचना चाहती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़िता के सुसाइड नोट समेत अन्य तथ्यों पर भरोसा करते हुए अदालत ने कहा कि जिस समय पीड़िता एमडीएलआर कंपनी में कार्यरत थी उस दौरान कांडा उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार में भी संलिप्त था। अदालत ने जैसे ही बलात्कार और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप तय करने के संबंध में आदेश जारी किया, कांडा और अरुणा दोनों ही स्तब्ध दिखाई दिये। अदालत ने अपने 71 पन्नों के आदेश में इस बात का विश्लेषण किया है कि क्या यह कहा जा सकता है कि आरोपियों द्वारा गीतिका के यौन उत्पीड़न के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। अदालत ने उस डॉक्टर के बयान पर भी विचार किया जिसके पास अरुणा चड्ढा गर्भपात के लिए गीतिका को ले गयी थी। गीतिका के एक ड्राफ्ट ईमेल पर भी विचार किया गया जिसमें उसने कांडा के बारे में लिखा है कि वह लड़कियों को बदनीयत से देखने वाला बेशर्म इंसान है। अदालत ने कहा, ‘‘यह ध्यान देने की बात है कि पीड़िता ने अपने सुसाइड नोट में आरोपी गोपाल गोयल कांडा की वजह से गर्भवती होने और गर्भपात कराने के बारे में नहीं लिखा है। इस पहलू के बारे में उसके परिजनों के बयानों में भी कुछ नहीं कहा गया। जाहिर है कि उसने अपने घर में खुदकुशी की और वह सच बताकर अपनी मौत के बाद भी अपने परिजनों को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थी।’’

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:07 PM
मेरठ में किशोरी के साथ बलात्कार, आरोपी फरार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरुरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी युवक फरार है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटना थाना सरुरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा की है। एक 13 वर्षीय लड़की शौच के लिए जंगल जा रही थी। रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की शिकार किशोरी ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन ने गांव के ही युवक बिलाल (25) पुत्र अलीशेख को नामजद करते हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुमार ने बताया कि पीड़ित किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। वहीं, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास किे जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:08 PM
पीएमके विधायक ‘काडुवेटी’ गुरू को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया

चेन्नई। भड़काउ भाषण के आरोप में पहले से गिरफ्तार पीएमके के वरिष्ठ नेता एवं तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य ‘काडुवेट्टी’ जे गुरू उर्फ गुरुनाथन को आज राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि कांचीपुरम के जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के बाद पुलिस ने दोपहर में गुरू को हिरासत का आदेश जारी किया। सदन में पीएमके के नेता गुरू पिछले एक हफ्ते के दौरान हिरासत में लिये गये पार्टी के तीसरे सदस्य हैं। पुलिस ने वर्ष 2012 में गुरू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 143 और 147 के तहत मामले दर्ज किये थे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:08 PM
बंगाल में तीन चरण में पंचायत चुनाव कराने का अदालती आदेश: ममता सरकार को झटका

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया। अदालत ने राज्य निर्वाचन आयोग की सर्वोच्चता को वैध ठहराते हुए कहा कि इससे समझौता नहीं किया जा सकता। उच्च न्यायालय की एकल पीठ के न्यायाधीश विश्वनाथ सोमद्दर ने निर्देश दिये कि आयोग के अनुरोध के अनुसार तीन चरणों में ही चुनाव कराये जाये। साथ ही चुनाव दो चरणों में कराये जाने की राज्य सरकार की अधिसूचना को खारिज कर दिया गया। अदालती आदेश के कुछ ही देर बाद राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने खंडपीठ के आदेश के खिलाफ अपील करने का निर्णय किया। विपक्षी माकपा ने अदालती आदेश का स्वागत करते हुए जल्द पंचायत चुनाव कराये जाने की मांग की। अदालती फैसले के बाद राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आयोग का रूख इस आदेश से सही साबित हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि आयोग अदालत के आदेश का अध्ययन करने के बाद आगे का निर्णय करेगा। न्यायमूर्ति सोमदर ने कहा कि मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल जून में समाप्त होने के कारण यह बेहद आवश्यक हो गया है कि चुनाव उससे पहले कराये जाये। उन्होंने कहा कि यह एक असाधारण स्थिति है और इसमें इस तरह के असाधारण निर्देशों की जरूरत है। उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर आदेश पारित करते हुए कहा कि दो चरणों में पंचायत चुनाव करवाने का राज्य सरकार का निर्णय एकपक्षीय है। अदालत ने कहा कि केन्द्रीय बलों की तैनाती आवश्यक है। उसने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि कल तक आयोग को आईएएस एवं पश्चिम बंगाल प्रशासनिक सेवा के काडर में 400 पर्यवेक्षकों के नाम दिये जायें। राज्य चुनाव आयोग ने अपनी याचिका में दावा किया था कि दो चरण में पंचायत चुनाव कराने का राज्य सरकार का फैसला एकतरफा है और उसने केंद्रीय बलों की तैनाती की भी मांग की थी। उच्च न्यायालय ने केंद्रीय बलों की मौजूदगी में पंचायत चुनाव कराने की एसईसी का अनुरोध भी मान लिया। अदालत ने राज्य सरकार को कल तक चुनाव के लिए केंद्रीय बलों, अन्य राज्यों से मंगाये जाने वाले बलों और राज्य में ही उपयोग में लाने जाने वाले बलों की संख्या के बारे में राज्य चुनाव आयोग को अवगत कराने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति सोमाद्दर ने कहा कि वह पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने के चुनाव आयोग के अनुरोध पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि राज्य सरकार कह चुकी है कि पंचायत चुनाव कराने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। अदालत ने राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह सभी राजनीतिक दलों से कहे कि वे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अदालत की टिप्पणियों का बेजा इस्तेमाल नहीं करें।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:09 PM
राज्य चुनाव आयोग की सर्वोच्चता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता: कलकत्ता उच्च न्यायालय

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार को तगड़ा झटका देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग की सर्वोच्चता रिपीट सर्वोच्चता पर मुहर लगा दी। न्यायालय ने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की उपस्थिति में तीन चरण में कराये जायेंगे जैसा कि राज्य चुनाव आयोग ने अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति विश्वनाथ सोमाद्दर ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की सर्वोच्चता रिपीट सर्वोच्चता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएं जैसा कि आयोग ने अनुरोध किया है। इसी के साथ अदालत ने दो चरण में चुनाव कराने की राज्य सरकार की अधिसूचना खारिज कर दी। न्यायमूर्ति सोमाद्दर ने कहा कि वर्तमान पंचायतों के कार्यकाल जून में खत्म में होने से पहले ही चुनाव कराना अत्यंत जरूरी है। यह असाधारण स्थिति है और इसके लिए असाधारण निर्देश की आवश्यकता है। उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आयोग को आईएएस और पश्चिम बंगाल सिविल सेवा कार्यकारी कैडर से 400 पर्यवेक्षकों के नाम कल तक देने का निर्देश दिया। आयोग ने इसकी मांग की थी।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:09 PM
बांग्लादेश इमारत हादसा
400 घंटों बाद मलबे से जीवित निकाली गई महिला

सावर। इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि कोई इंसान 17 दिन तक मलबों के ढेर में दबे रहने के बाद भी जीवित हो। बांग्लादेश में पिछले महीने ढही आठ मंजिला इमारत के मलबे से आज एक महिला को जिंदा बाहर निकाला गया है। बांग्लादेश के सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोअज्जम हुसैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने उसे सुरक्षित बाहर निकाला है।’’ मलबे से बाहर निकाली गई लड़की की पहचान रेशमा के रूप में हुई है। उसके कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उसे सावार कम्बाइन्ड मिलिट्री हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। बीते 24 अप्रैल को ढाका से सटे सावार इलाके में राणा प्लाजा नामक आठ मंजिला इमारत ढह गई थी। इसमें 1,050 लोग मारे गए हैं। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हम इमारत के बेसमेंट में पहुंचे तो लड़की ने लोहे की छड़ से मलबे को हिलाकर अपने जीवित होने का संकेत दिया।’’ इस महिला को बाहर निकालकर तत्काल सैन्य एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले इमारत गिरने के छठे दिन आखिरी बार मलबे से किसी भी जिंदा इंसान को बाहर निकाला गया था।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:10 PM
पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को अजमेर नहीं जाने की सलाह दी

इस्लामाबाद। भारत की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाने के संदर्भ में अवगत कराए जाने के बाद पाकिस्तान ने आज अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के लिए अजमेर नहीं जाएं। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उप उच्चायुक्त गोपाल बागले ने यहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामले के महानिदेशक के साथ मुलाकात के दौरान भारत की अनुशंसा से अवगत कराया। बयान के अनुसार बागले ने कहा कि ‘हालिया द्विपक्षीय घटनाओं के मद्देनजर भारत में जो सुरक्षा माहौल बना है, उसकी वजह से भारत सरकार पाकिस्तानी जायरीनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की स्थिति में नहीं होगी।’ अजमेर में ख्वाजा का सालाना उर्स 13-23 मार्च को रहा हैं। इस उर्स में हर साल सैकड़ों पाकिस्तानी जायरीन अजमेर पहुुंचते हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से सिफारिश की है कि जायरीनों के अजमेर दौरे को रद्द किया जाए।’’ राजनयिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह और पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय की मौत के बाद उपजे तनाव के कारण भारत की ओर से यह अनुशंसा की गई है। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि अजमेर दौरे को लेकर धार्मिक मामलों के मंत्रालय को ‘जरूरी सलाह’ दे दी गयी है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:10 PM
पाकिस्तान अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 22 हुई

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर की एक उंची इमारत में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढकर 22 हो गई है। एगर्टन रोड स्थित लाहौर विकास प्राधिकरण की इमारत में कल आग लगने के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी और 22 झुलस गए थे। सरकारी बचाव सेवा ने आज सुबह फिर से अपना अभियान शुरू किया। आज 17 शव बरामद किए गए। राहत सेवा विभाग के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमने 17 शव बरामद किए हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है।’’

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:10 PM
गिलानी ने बेटे का पता लगाने के लिए आईएसआई की मदद मांगी

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पंजाब प्रांत से अगवा किए गए अपने पुत्र अली हैदर गिलानी का पता लगाने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद मांगी है। अली हैदर को तलाशने के प्रयासों में अभी कोई सफलता नहीं मिली है। गिलानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास अपहर्ताओं की ओर से अभी कोई फोन नहीं आया है। मैंने आईएसआई से मेरे बेटे का पता लगाने में पुलिस की मदद करने के लिए कहा है।’’ 27 वर्षीय अली हैदर का कल मुल्तान से अपहरण कर लिया गया। मुल्तान को गिलानी परिवार का गढ माना जाता है और अली हैदर वहां चुनाव प्रचार कर रहे थे। बंदूकधारियों ने अली हैदर के निजी सचिव और अंगरक्षक के विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी थी। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इस अपहरण के पीछे पंजाबी तालिबान के एक गुट का हाथ हो सकता है। इस गुट का ठिकाना मुल्तान जिले से 80 किमी दूर मियां चानू में है। आज यह बात भी सामने आई कि अली हैदर को प्रतिबंधित संगठनों लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहाबा से धमकियां मिली थीं। अब तक किसी भी गुट ने अली हैदर गिलानी के अपहरण का जिम्मा नहीं लिया है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:11 PM
भारतीय सेना से हटेगी जिप्सी

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपने वाहनों के बेड़े से मारति जिप्सी को हटाने का फैसला किया है। मारजि जिप्सी की जगह लेने की दौड़ में महिंद्रा स्कॉर्पियो तथा टाटा सफारी हैं। इस परियोजना से भारतीय सेना पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मारति जिप्सी की सबसे बड़ी ग्राहक भारतीय सेना ही है। वह इस समय 25000 से अधिक जिप्सी का इस्तेमाल विभिन्न कामों के लिए कर रही है जिनमें आतंकवादी निरोधी गतिविधियां शामिल हंै। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि महिंद्रा स्कॉर्पियो तथा टाटा सफारी के सैन्य संस्करण का ग्रीष्मकालीन परीक्षण अगले सप्ताह जोधपुर में होगा। जबकि शीतकालीन परीक्षण साल के आखिर में सिक्किम में होगा। सेना में पेट्रोल से चलने वाली जिप्सी का इस्तेमाल होता है। पेट्रोल की बढती कीमतों को देखते हुए भी सेना इसकी जगह डीजल वाले वाहन लेने पर विचार कर रही है। सेना को लगभग 30,000 नये हल्के फोर बाय फोर वाहनों की जरूरत है। वह जिप्सी को 2017 तक अपने बेड़े से हटाएगी। ये नये वाहन चरणबद्ध तरीके से खरीदे जाएंगे और यह प्रक्रिया 15-20 साल तक चलेगी। सेना ने अपने टेंडर में कहा है कि उसे डीजल से चलने वाले ऐसे वाहन चाहिए जो भारत चरण तीन व चार के अनुकूल हों।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:11 PM
पुलिस अधिकारी इशरत मामले के आरोपियों को बचा रहे हैं : उच्च न्यायालय

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह कहते हुए आड़े हाथ लिया कि उसके पुलिस के कुछ आला अधिकारी 2004 के इशरत जहां मुठभेड़ मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को बचा रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं। न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी की खंडपीठ ने कहा, ‘‘यह बात मौजूदा जांच के रिकार्ड में आयी है कि राज्य पुलिस के कुछ आला अधिकारी मामले में आरोपी पुलिस अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं, बचा रहे हैं और साथ दे रहे हैं।’’ पीठ ने यह बात सीबीआई के इस अनुरोध की सुनवाई करते हुए कही कि आईपीएस अधिकारी सतीश वर्मा की सेवाओं को 30 जून तक के लिए आगे बढा दिया जाये। अदालत ने सीबीआई द्वारा मामले की जांच के बारे में सौंपी गयी प्रगति रिपोर्ट पर गौर करने के बाद यह बात कही। यह रिपोर्ट अदालत को गुरूवार को सीलबंद लिफाफे सौंपी गयी। पीठ ने सीबीआई के लिए वर्मा की सेवा दिये जाने के बारे में आपत्ति जताने के लिए राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाये। उसने कहा, ‘‘हम यह समझने में विफल रहे कि क्यो राज्य उसके आईपीएस अधिकारी की सेवाएं सीबीआई को देने का विरोध कर रहा है। राज्य सरकार इस बारे में क्यों आपत्ति कर रहा है और क्यों अड़चन डाल रहा है। राज्य सरकार को यह यह पता लगाने का प्रयास करना चाहिए कि कौन वास्तविक दोषी है और उनके खिलाफ यथाशीघ्र मामला दर्ज होना चाहिए।’’ अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह 13 जून तक उसकी प्रगति रिपोर्ट सौंपे। इस मामले की अगली सुनवाई 14 जून को होना निर्धारित है। तब तक इस मामले की जांच में वर्मा की सीबीआई को दी जा रही सेवा का विस्तार कर दिया गया है। पन्द्रह जून 2004 को इशरत जहां का अहमदाबाद के बाहरी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जावेद शेख उर्फ प्राणेष पिल्लै, अमजद अली अकबर अली राणा और जीशान जौहर के साथ मार दिया गया था। उस समय गुजरात पुलिस ने दावा किया था कि सभी चारों लोग आतंकवादी थे जो मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने के लिए शहर में आये थे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:11 PM
रेल रिश्वत घोटाले में हवाला के जरिये हुआ धन का लेनदेन: सीबीआई

नई दिल्ली। रेल बोर्ड में मलाईदार पद के लिये 10 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत मामले में सीबीआई की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह रिश्वत हवाला के जरिये दी गयी थी। एजेंसी ने शीर्ष रेल अधिकारियों को जांच में शामिल होने को कहा है। एजेंसी ने मामले में गिरफ्तार 4 अभियुक्तों के बीच फोन पर हुयी बातचीत को बीच में सुनकर 1000 फोन काल में से 500 कॉल छांटे हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रेल बोर्ड के गिरफ्तार सदस्य महेश कुमार और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला पर दो महीनों तक नजर रखने के बाद उनके बीच बातचीत के 1000 से अधिक कॉल को बीच में सेंध लगाकर सुना गया। इस मामले में एजेंसी ने अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें महेश और सिंगला भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि सेंध लगा कर सुने गये कॉल में मुख्य तौर पर महेश, सिंगला, बिचौलिये मंजूनाथ और संदीप गोयल के बीच बातचीत हुयी थी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की निगरानी के दौरान सिंगला की रेल मंत्री के आवास और रेल भवन में कई बार मौजूदगी दिखती है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जिस एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू की जांच कर रही है वह है कि रिश्वत की राशि बेंगलूर से चंडीगढ कैसे पहुंचायी गयी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार रिश्वत की शुरुआती राशि नकद के तौर पर नहीं बल्कि हवाला के जरिये बेंगलूर से लायी गयी और मंजूनाथ ने कथित तौर पर दिल्ली में अपने संपर्क का इस्तेमाल कर राशि का प्रबंधन कर इसे चंडीगढ में सिंगला तक पहुंचाया। सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत की 90 लाख रुपये की एक किश्त सिंगला को दिये जाने के बाद एजेंसी ने आवासों पर छापेमारी कर रिश्वत की राशि बरामद की। इस बीच महेश को जीएम (पश्चिम) से रेल बोर्ड में सदस्य के तौर पर तरक्की मिल गयी, लेकिन इस पद में उसकी अधिक रूचि नहीं थी। उसने कथित तौर पर गोयल से जीएम (पश्चिम) का अतिरिक्त प्रभार उसके पास रहने देने में मदद मांगी। इसके एवज में गोयल ने उससे तुरंत 2 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा। सूत्रों ने बताया कि अभी तक सिंगला और महेश के बीच सुने गये उन फोन कॉल की तह में नहीं जा सका है जिनमें रेल बोर्ड सदस्य के स्थानांतरण पर स्पष्ट चर्चा हुयी हो। हालांकि ऐसी फोन कॉल का पता लगा है जिनमें सिंगला ने कथित तौर पर महेश को आश्वासन दिया है कि काम हो जायेगा। महेश को कथित तौर पर आश्वस्त किया गया कि ‘‘वित्तीय लाभ’’ देने पर उसे सदस्य :इलेक्ट्रिकल: का मलाईदार पद मिल जायेगा।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:12 PM
राष्ट्रगीत के अपमान पर बर्क के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे की गुहार

इंदौर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के अपमान के मामले में बहुजन समाज पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की गुहार के साथ एक स्थानीय अदालत में शिकायत अर्जी दायर की गयी। भाजपा के कानूनी प्रकोष्ठ की शहर इकाई के संयोजक पंकज वाधवानी ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुलिका मुले के सामने यह अर्जी दायर की। अदालत ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के लिये तीन जून की तारीख तय की है। वाधवानी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपनी याचिका में गुहार की है कि बर्क के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के साथ देशद्रोह, अलग..अलग समुदायों के बीच शत्रुता बढाने और एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों में मुकदमा चलाया जाये। उन्होेंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बर्क ने आठ मई को लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ की धुन बजने के दौरान सदन से बाहर निकलकर राष्ट्रगीत का जान-बूझकर अपमान किया। शिकायतकर्ता के मुताबिक बर्क ने अपने खिलाफ राष्ट्रगीत के अपमान का मामला गरमाने के बावजूद एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनसे ‘वंदे मातरम’ की फिर तौहीन हुई। वाधवानी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि ‘वंदे मातरम’ की बार..बार तौहीन करने वाले बर्क की सदन से सदस्यता समाप्त कर दी जाये। उन्होंने बताया कि वह इंदौर के एमजी रोड थाने में बसपा सांसद के खिलाफ राष्ट्रगीत के अपमान की शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:13 PM
भाजपा के विरोध के कारण हुई रावत की टीडीसी से विदाई : भट्ट

देहरादून। कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद विपक्षी भाजपा ने इसका श्रेय खुद लेते हुए कहा कि पार्टी के प्रबल विरोध के कारण उनकी विदाई हुई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय भट्ट ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गत दो अप्रैल को राज्यपाल (अजीज कुरैशी) को एक ज्ञापन देकर पार्टी ने यह बात उजागर की थी कि रावत कैबिनेट मंत्री होते हुए भी बीज विकास निगम के अध्यक्ष जैसे लाभ के पद पर काबिज हैं। यह संविधान के अनुच्छेद 191 और 192 का उल्लंघन है। भाजपा द्वारा इस मसले को लेकर सदन से लेकर सड़क तक जोर शोर से उठाये जाने के बाद पैदा हुए विवाद को थामने की कोशिश में उत्तराखंड सरकार ने टीडीसी के अध्यक्ष पद सहित कुछ अन्य पदों को पिछली तारीख से लाभ के पद की सूची से बाहर कर दिया था। भट्ट ने कहा कि भाजपा ने उच्च न्यायालय का रूख किया है और अदालत से भी हमने यह प्रार्थना की है कि कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी रावत लाभ के पद पर रहे। इसलिये उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त की जानी चाहिये। विपक्ष के नेता ने कहा कि रावत अभी भी उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) और बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। इस मसले को सरकार के लिये ‘शर्मनाक’ बताते हुए भट्ट ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी हुई है। इसलिये उन्हें जनता से माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। भट्ट ने यह भी आरोप लगाया कि रावत टीडीसी का अध्यक्ष रहते हुए न केवल लाभ के पद पर आसीन रहे, बल्कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के भी कई प्रकरण सामने आये। सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मांग की कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर लगने वाले वैट में दी जा रही छूट को बहाल किया जाना चाहिये। देहरादून के छरबा इलाके में शीतल पेय कंपनी कोका कोला के संयंत्र का लोगों द्वारा विरोध किये जाने के संबंध में भट्ट ने कहा कि पार्टी किसानों की जमीन को खुर्दबुर्द नहीं होने देगी और इस मसले पर वह स्थानीय लोगों के साथ है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:14 PM
नासिक अनाथालय यौन उत्पीड़न मामला
अदालत ने चार आरोपियों की जमानत रद्द की

मुम्बई। बम्बई उच्च न्यायालय ने नासिक जिला स्थित अनाथालय में रहने वाली लड़कियों का कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए आज 70 वर्षीय चौकीदार सहित चार आरोपियों की जमानत रद्द कर दी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह और न्यायमूर्ति एम एस संकलेचा की खंडपीठ ने जमानत रद्द करते हुए कहा, ‘‘शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बच्चों का सर्वश्रेष्ठ हित और कल्याण सुनिश्चित होना चाहिए। आरोपियों को तब तक जमानत नहीं दी जानी चाहिए जब तक मामले में आरोपपत्र दाखिल नहीं हो जाता।’’ अदालत ने हालांकि पांचवें आरोपी एवं अनाथालय के ट्रस्टी 72 वर्षीय लालचंद पिपादा उर्फ मामाजी को दी गई जमानत रद्द नहीं की क्योंकि वह इस अपराध में सीधे तौर पर शामिल नहीं था। चारों आरोपियों अनाथालय के अधीक्षक भाउसाहेब थोराट, केयरटेकर संतोष थोराट, केयरटेकर हर्षद पाटिल और चौकीदार भालेराव को 12 मई तक नासिक के पंचवटी पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया है। सरकारी वकील रेवती डेरे ने अदालत को सूचित किया कि तीन पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिये गए हैं जबकि तीन लड़कियों के बयान दर्ज किये जाने बाकी हैं। डेरे ने ट्रस्टी को जमानत देने का यह कहते हुए विरोध किया कि कुछ लड़कियों ने उसे यौन उत्पीड़न के बारे में सूचना दी थी ‘‘लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया। यौन अपराधियों से बच्चों का संरक्षण कानून के तहत लापरवाही भी एक अपराध है।’’ अदालत ने पुलिस को अपनी जांच पूरी करके आरोपपत्र जल्द से जल्द दायर करने का निर्देश दिया है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:14 PM
नवीन जिंदल का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की याचिका अदालत ने खारिज की

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी की इस याचिका को खारिज कर दिया कि दिल्ली पुलिस से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल का लाई डिटेक्टर परीक्षण करने के लिए कहा जाए। हालांकि पुलिस ने जिंदल स्टील पॉवर लिमिटेड के चार अधिकारियों के फोन कॉल का ब्योरा सुरक्षित रखने की चौधरी की प्रार्थना को मंजूर कर लिया। जिंदल का पॉलीग्राफ परीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने से इनकार करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने कहा कि अदालत को जांच एजेंसी के काम में दखल से बचना चाहिए। हालांकि अदालत ने चौधरी की इन दलीलों को मंजूर कर लिया कि जिंदल की कंपनी जेएसपीएल के चार अधिकारियों के कॉल का ब्योरा रखा जाए। अदालत ने फोन सर्विस प्रदाता कंपनी को अधिकारियों के नंबर का पिछले साल 7, 23 और 24 सितंबर का ब्योरा सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दूसरी बात, जहां तक नवीन जिंदल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की बात है तो कानून के हिसाब से जरूरी कार्रवाई जांच अधिकारी को परिस्थिति आने पर करनी है। अदालत द्वारा जांच अधिकारी को नवीन जिंदल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अदालत को जहां तक संभव हो जांच एजेंसी के कामकाज में दखल देने से बचना चाहिए।’’ अदालत ने मामले में किसी अदालत की निगरानी में जांच कराने की चौधरी की याचिका को भी खारिज कर दिया। यह आदेश चौधरी की पुनर्विचार याचिका पर दिया गया है जो उन्होंने एक मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा 21 फरवरी को जारी आदेश के खिलाफ दाखिल की थी। मजिस्ट्रेटी अदालत ने जी समूह के संपादक चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में अदालत की निगरानी में जांच की उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। जेएसपीएल की शिकायत पर चौधरी और अहलूवालिया को 27 नवंबर, 2012 को गिरफ्तार किया गया था। कंपनी ने आरोप लगाया था कि संपादकों ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के सिलसिले में कंपनी के खिलाफ नकारात्मक खबरें प्रसारित नहीं करने के एवज में विज्ञापन के सौदे के तौर पर 100 करोड़ रुपये मांगे थे। चौधरी और अहलूवालिया को अदालत ने 17 दिसंबर, 2012 को जमानत दे दी थी। न्यायाधीश ने आज जेएसपीएल के जिन चार अधिकारियों के कॉल रिकार्ड रखने की चौधरी की याचिका को मंजूर किया है उनके नाम हैँ- रवि मुथरेजा, सुशील मारू, विवेक मित्तल और राजीव भदोरिया।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:15 PM
कर्नाटक ने देश को भाजपा को ‘बेनकाब’ करने की एक दिशा दी : तिवारी

मुम्बई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम ने जनता को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करते समय भाजपा को ‘बेनकाब’ करने का एक जरिया दे दिया है। तिवारी ने मुम्बई कांग्रेस कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक ने भाजपा के ‘दोहरे मापदंड को बेनकाब करने के लिए देश के बाकी हिस्से को एक दिशा दे दी है’ जिसने खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण, पेंशन और बीमा विधेयकों को रोककर लोकतंत्र को पंगु बना दिया है।’’ उन्होंने भाजपा पर खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा करने से रोकने का आरोप लगाते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी पर कर्नाटक में अपनी ‘बुरे कार्यों’ पर पर्दा डालने के लिए संसद बाधित करने का आरोप लगाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन राज्य के लोगों ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए निर्णायक रूप से हस्तक्षेप किया।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में स्थिर, पारदर्शी सरकार मुहैया कराएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के प्राकृतिक संसाधन की लूट ना हो। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे को 2014 लोकसभा चुनाव में संप्रग के लिए रुझान नहीं माना जा सकता, उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने भाजपा को हराने का एक जरिया दे दिया है और कांग्रेस ही है जो एक स्थिर सरकार दे सकती है। खाद्य सुरक्षा विधेयक का पवार द्वारा विरोध किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधेयक का सभी सहयोगी दल समर्थन कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:15 PM
एमएफ हुसैन को 100वें जन्मदिवस पर विशेष रूप से याद करेगा क्रिस्टी

लंदन। आॅक्शन हाउस ‘क्रिस्टी’ दिवंगत चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को उनके 100वें जन्मदिवस के मौके पर खास अंदाज में श्रद्धांजलि देगा। इस मौके पर उसने ‘दक्षिण एशियाई आधुनिक एवं समकालीन कला’ बिक्री का आयोजन किया गया है। क्रिस्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह उनके 100वें जन्मदिवस पर उचित श्रद्धांजलि होगी। हुसैन के कुछ कामों को प्रदर्शित किया जाएगा और उनके करियर के विकास का भी प्रदर्शन होगा।’’ लंदन में अगले महीने भारत कला सप्ताह के तहत इस बिक्री का आयोजन किया गया है। इसमें हुसैन द्वारा 1971 में बनाए गए ‘गंगा यमुना’ चित्र को पेश किया जाएगा। इसके चार से छह लाख पाउंड में नीलाम होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:16 PM
पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने मनमोहन से की अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को निकालने की मांग

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे स्पष्ट रूप से कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का पता लगाकर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए । पूर्वोत्तर की आठ छात्र यूनियनों के शीर्ष संगठन नार्थ ईस्ट स्टूडेन्ट्स आर्गेनाइजेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अवैध शरणार्थियों और विदेशियों का मुद्दा उठाया । नेसो ने बताया कि बडी संख्या में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गये हैं । उन्होंने सिंह से आग्रह किया कि ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से कटवाकर उन्हें उनके देश वापस भेजना चाहिए । नेसो के अध्यक्ष सैमुएल बी जाइरा और महासचिव सीनम प्रकाश ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से काटकर उन्हें उनके देश अवश्य वापस भेजना चाहिए । उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि अवैध रूप से रह रहे ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से काटे जाएं । प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून :एएफएसपीए: और अन्य अमानवीय कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए । उन्होंने सिंह से आग्रह किया कि जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए जब सरकार संसदीय दल जम्मू कश्मीर भेज सकती है तो पूर्वोत्तर में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता । जाइरा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर बात करेंगे और यदि जरूरत पडी तो पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक संसदीय दल भेजने की कोशिश करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय को भंग नहीं किया जाएगा बल्कि इसे और मजबूत बनाया जाएगा और मंत्रालय की परियोजनाओं का प्रभावशाली ढंग से कार्यान्यवन करने की कोशिश की जाएगी ।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:16 PM
तिहाड़ ने पाक कैदी पर हमले की खबर से किया इंकार

नई दिल्ली। तिहाड़ के जेल अधिकारियों ने पाकिस्तानी मीडिया में आयी इन खबरों से इंकार किया कि जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी पर हमला किया गया है। उसने इन खबरों को ‘मनगढंत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया। पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग में कल रात खबर आयी थी कि तिहाड़ जेल के हिस्से रोहिणी जेल में बंद पाकिस्तानी बंदी अब्दुल जब्बार पर उसके साथ कैदियों ने हमला किया। तिहाड़ जेल के कानून अधिकारी एवं प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि खबर ‘गलत, मनगढंत और शरारतपूर्ण’ है और जब्बार की जान को कोई खतरा नहीं है। हमले की खबर ऐसे दिन आयी जबकि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला के शव को पाकिस्तान लाया गया। सनाउल्ला जम्मू जेल में बंद था वहां वह साथी कैदी द्वारा किये गये हमले मे घायल हो गया। चंडीगढ के एक अस्पताल में एक हफ्ते तक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:16 PM
बलात्कार पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की अस्पताल से छुट्टी दी गई

नई दिल्ली। बलात्कार पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची को एम्स अस्पताल में 23 दिन के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दो युवकों ने उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया था। बच्ची को घटना के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे दो दिन बाद 19 अप्रैल को एम्स अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था। एम्स के प्रवक्ता डा. वाई के गुप्त ने कहा, ‘‘उसकी आगे की शल्यक्रिया की योजना दो तीन महीने बाद बनायी जाएगी। वह मूत्र त्याग सामान्य ढंग से कर रही है और उसे खाने में अर्द्ध ठोस पदार्थ दिया जा रहा है।’’ बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आने के बाद पूरी दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे क्योंकि लोग मामले से निपटने में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से दिखायी गई असंवेदनशीलता से नाराज थे। दोनों आरोपियों को बाद में बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया था।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:17 PM
लातूर में बस में विस्फोट, दस लोग घायल

लातूर। महाराष्ट्र में लातूर जिले के नालेगाव गांव में शाम राज्य परिवहन की बस में विस्फोट होने से कम से कम दस यात्री घायल हो गए । उनमें से चार की हालत गंभीर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक इंजन के ज्यादा गर्म हो जाने की वजह से विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट शाम साढे सात बजे हुआ। उस वक्त गांव में बस स्टैंड में खड़ी थी। बस लातूर से उदगिर जा रही थी। घायलों को यहां अस्पताल में लाया गया है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 03:17 PM
सामूहिक बलात्कार कांड
गवाह को परेशान न करे बचाव पक्ष के वकील : अदालत

नई दिल्ली। सोलह दिसंबर के नृशंस सामूहिक बलात्कार कांड की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक त्वरित अदालत ने आरोपियों के वकील से पीड़िता के दोस्त को परेशान नहीं करने को कहा। वह अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश हो रहा है। अदालत में जिरह के दौरान जब गवाह विशेष जन अभियोजक दयान कृष्णन की ओर देखने लगा तब आरोपी मुकेश के वकील वी के आनंद ने जबर्दस्त आपत्ति जतायी। इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने कहा, ‘‘आप इस तरह गवाह को परेशान नहीं कर सकते।’’ सुनवाई के दौरान हालांकि इस गवाह को यह याद नहीं आया कि उसने पुलिस से इस बारे में क्या कहा था कि जिस बस में यह वारदात हुई उस बस में कितने लोग थे या फिर वह बस कैसी थी। इस गवाह ने यह भी अदालत से कहा कि उसने पुलिस के समक्ष जो कुछ बयान दिया था वह उस रात का घटनाक्रम था न कि किसी और ने उसे ऐसा कहने को कहा था जैसा कि बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाया है। सोलह दिसंबर, 2012 की रात को चलती बस में 23 साल की लड़की से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। लड़की की बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। इस बीच दो आरोपियोंं ने आज अदालत में एक आवेदन देकर पीड़िता के दोस्त का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मांग की। आरोपी अक्षय सिंह और विनय शर्मा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि इस कांड का एकमात्र चश्मदीद गवाह 28 वर्षीय युवक झूठा एवं मनगढंत बयान देकर अदालत को गुमराह कर रहा है। कल भी इस गवाह से जिरह होगी। विनय, अक्षय, पवन गुप्ता और मुकेश इस मामले में अदालती सुनवाई का सामना कर रहे हैं जबकि राम सिंह के खिलाफ अदालती कार्यवाही रोक दी गयी है क्योंंकि 11 मार्च को उसकी मौत हो गयी। छठे आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:19 PM
अमेरिकी समूह ने की सिख पर हमले की निन्दा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27282&stc=1&d=1368292733

वाशिंगटन। नवगठित समूह ‘अमेरिकन सिख कांग्रेशनल कॉकस’ ने कैलिफोर्निया में 82 वर्षीय एक सिख पर हुए कथित घृणा अपराध हमले की कड़ी निन्दा की है। समूह के सह अध्यक्षों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं एफबीआई के लिए इसे और जरूरी बना देती हैं कि वह अमेरिका में सिखों के खिलाफ हुए घृणा अपराधों का पता लगाएं। कॉकस के दो सह अध्यक्षों में जूडी चू और डेविड वालडाओ शामिल हैं। जूडी ने एक बयान में कहा कि जब मैंने पियारा सिंह पर संदिग्ध घृणा अपराध हमले के बारे में सुना तो मुझे बहुत दुख हुआ, जो बुजुर्ग सिख हैं और अपने धर्म तथा समुदाय के प्रति समर्पित हैं। दक्षिण पश्चिमी शहर फ्रेस्नो स्थित एक गुरुद्वारे में स्वयंसेवी के रूप में काम करने वाले पियारा सिंह को पिछले रविवार को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया था। उनके सिर और फेफड़े में चोट आई थी तथा हड्डियां और पसलियां टूट गई थीं। जूडी ने कहा कि हमें बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता से लड़ना चाहिए, जिससे सिख अमेरिकी समुदाय सहित सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को खतरा है। ग्यारह सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद सिख अमेरिकियों के खिलाफ शुरू हुई हिंसा की कड़ी में पियारा सिंह पर हुआ हमला एक ताजा घटना है। एक अन्य बयान में वालडाओ ने कहा कि फ्रेस्नो स्थित गुरुद्वारा नानकसर के बाहर पियारा सिंह पर हुए हमले की घटना से वह काफी दुखी हैं। इस बीच, सिख अमेरिकी नागरिक अधिकार संगठन ‘सिख कोअलिशन’ ने पियारा सिंह पर हमले के बाद तुरंत एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए फ्रेस्नो पुलिस की सराहना की है। संगठन से जुड़ी सिमरन कौर ने कहा कि हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई के लिए हम फ्रेस्नो पुलिस के आभारी हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:20 PM
पांच देशों की सहायता में कटौती चाहते हैं सीनेटर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27283&stc=1&d=1368292837

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद पॉल ए गोसर ने करदाताओं की अरबों डालर की राशि शत्रु राष्ट्रों को भेजे जाने को ‘अतर्कसंगत’ करार देते हुये प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है, ताकि पाकिस्तान तथा चार अन्य राष्ट्रों को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता को सीमित किया जा सके। चार अन्य देश ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया और मिस्र हैं। कांग्रेस के सदस्य गोसर द्वारा पेश किए गए ‘फॉरेन असिस्टेंस अंडर लिमिटेशन एंड ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ में उन पांच देशों को दी जानी वाली वित्तीय सहायता को सीमित किए जाने का आह्वान किया गया है, जो अमेरिकी विदेश नीति के उद्देश्यों को कमजोर करते हैं। गोसर ने यहां एक बयान में कहा कि शत्रु देशों को करदाताओं की अरबों डालर की राशि भेजा जाना अतर्कसंगत है। जब ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया, मिस्र और पाकिस्तान जैसे देश अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ मित्र के बजाय दुश्मनों जैसा बर्तात करते हैं, तो अब समय आ गया है कि उन्हें अमेरिकी करदाताओं से एकत्र राशि देना बंद किया जाए।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:23 PM
गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग बुनियादी अधिकारों से वंचित : सेरिंग

वाशिंगटन। पाकिस्तान में होने जा रहे चुनावों से पहले अमेरिकी सांसदों को इस हफ्ते बताया गया कि वर्तमान में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों को उनके बुनियादी संवैधानिक अधिकारों से ‘वंचित’ कर दिया गया है। वाशिंगटन आधारित ‘इंस्टीट्यूट फॉर गिलगित बाल्टिस्तान’ के अध्यक्ष सेंजे सेरिंग ने कहा कि 11 मई को लाखों पाकिस्तानी अपने कांग्रेस सदस्य चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा विवादित क्षेत्र घोषित गिलगित-बाल्टिस्तान, जो मेरा जन्म स्थान भी है, के लोगों के पास उनके राष्ट्रीय प्रतिनिधि, राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री चुनने का कोई मौका नहीं होगा। गिलगित-बाल्टिस्तान में जन्मे सेरिंग ने अमेरिकी कांग्रेस में आयोजित उन्नीसवें वियतनाम मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान द्वारा 1948 से एक उपनिवेश के रूप में शासित गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग आज भी अपने बुनियादी संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं। यहां तक कि उनके पास खुद का राजनीतिक भविष्य चुनने का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने सभी सरकारों से वैश्विक मानवाधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी निभाने के आह्वान के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की सराहना की, लेकिन कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों का कोई देश ही नहीं है और दोनों देशों - भारत, जो क्षेत्र पर अपना दावा करता है तथा पाकिस्तान, जिसके कब्जे में यह क्षेत्र है, ने उन लोगों को संवैधानिक अधिकार देने से इन्कार कर दिया है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:24 PM
पाक चुनाव : चार विस्फोटों में 10 लोगों की मौत

इस्लामाबाद/कराची। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच हुए चार धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। कराची में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के चुनाव कार्यालयों के निकट दो विस्फोट हुए। इनमें 10 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। मतदान शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही ये धमाके हुए। पहला विस्फोट सिंध प्रांत की असेंबली के उम्मीदवार अमानुल्ला महसूद के चुनाव कार्यालय के निकट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। इस विस्फोट में महसूद सुरक्षित हैं, हालांकि मारे गए और घायल लोगों में एएनपी के कई कार्यकर्ता शामिल हैं। कुछ मिनटों के अंतराल पर इसी इलाके के एक मतदान केंद्र और एएनपी के एक चुनावी कार्यालय के नजदीक दूसरा धमाका हुआ। खैबर पख्तूनख्वाह की राजधानी पेशावर में चारसद्दा रोड इलाके के एक मतदान केंद्र के निकट हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। मतदान केंद्र के निकट एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुए एक बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पहले भी कई बार एएनपी और पीपीपी एवं एमक्यूएम जैसे दूसरे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाता रहा है। तालिबान के हमलों में एएनपी और एमक्यूएम के कई सदस्य एवं उम्मीदवार मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:27 PM
न्यूयार्क टाइम्स का रिपोर्टर पाक से निष्कासित

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के इस्लामाबाद ब्यूरो प्रमुख पर ‘अवांछनीय गतिविधियों’ का आरोप लगा कर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने आम चुनाव से ठीक पहले डेकलान वाल्श को देश से बाहर जाने का आदेश जारी किया। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए वाल्श को इस्लामाबाद में बहाल रखने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने पत्रकार को निष्कासित किए जाने के आदेश को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इस आदेश को पुलिस ने पाकिस्तानी समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे पत्रकार के आवास तक पहुंचाया। आदेश में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछनीय गतिविधियों के कारण आपका वीजा रद्द किया जाता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटों के भीतर यह देश छोड़ दें। वाल्श एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीते नौ साल से पाकिस्तान में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर वक्त ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्जियन’ के लिए रिपोर्टिन्ग की है। पिछले साल जनवरी में वह ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के साथ जुड़े थे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:27 PM
‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने पत्रकार को पाक से निष्कासित करने की निंदा की

वाशिंगटन। मीडिया अधिकारों की रक्षा करने वाले अमेरिकी संगठन ‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने न्यूयार्क टाइम्स के संवाददाता को पाकिस्तान से निष्कासित करने की निंदा की है और अंतरिम सरकार से अपने इस निर्णय को बदलने की मांग की है। पाकिस्तान में महत्वपूर्ण आम चुनावों की पूर्व संध्या पर न्यूयार्क टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख डेकलान वाल्श को निष्कासित करने का आदेश दिया गया था। ‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ के बॉब डीट्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डेकलान वाल्श का निष्कासन दर्शाता है कि पाकिस्तान में अधिकारी वर्ग स्वतंत्र मीडिया कवरेज से कितना डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि निष्कासन के अस्पष्ट और देर रात दिए गए आदेश से इस बात का संकेत मिलता है कि ऐतिहासिक चुनावों की पूर्व संध्या पर विदेशी और स्थानीय पत्रकारों को डराने के लिए ऐसा किया गया। वाल्श के निष्कासन से प्रेस की स्वतंत्रता की उम्मीदें कमजोर होंगी। डीट्ज ने कहा कि पाकिस्तान में न्याय के अभाव में पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अधिकारी पिछले एक दशक से अधिक समय में 23 पत्रकारों की हत्या के एक भी संदिग्ध के खिलाफ मुकदमा नहीं चला पाए हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:28 PM
जमात-ए-इस्लामी ने धांधली का आरोप लगाया, बहिष्कार का ऐलान

कराची। पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने कई मतदान केंद्रों पर धांधली और कुप्रबंधन होने का दावा करते हुए नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों के चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जमात ने कराची और हैदराबाद से अपने उम्मीदवारों को हटाने का फैसला किया है। पार्टी ने 13 मई को चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण हड़ताल का भी ऐलान किया है। पार्टी ने मतदान शुरू होने में विलंब की शिकायत भी की है। खबरों में कहा गया है कि यदि मतदान करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होगी, तो पूरे देश में मतदान के खत्म होने के समय को बढ़ाया जा सकता है। जमात के नेता मुनव्वर ने शिकायत की है कि पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने की इजाजत नहीं दी गई। हसन ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पर आरोप लगाया है कि वह हिंसा और धांधली की घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले चेतावनी दी थी कि ऐसा होगा। कराची और हैदराबाद में कई मतदान केंद्रों पर मतदान स्वतंत्र और पारदर्शी ढंग से नहीं हो रहा है। उधर, एमक्यूएम ने भी कराची के कई मतदान केंद्रों पर धांधली और कुप्रबंधन का दावा किया है। एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता डॉक्टर फारूक सत्तार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें आशंका है कि संवेदनशील इलाकों में करीब 119 मतदान केंद्र प्रभावित हुए हैं। बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:28 PM
सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान अब भी संभव : कैरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27284&stc=1&d=1368293325

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया में यदि विभिन्न पक्षों के बीच राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो वहां पर वर्तमान समय में चल रही घरेलू अशांति का शांतिपूर्ण हल अब भी संभव है। कैरी ने कल एक गूगल हैंगआउट सत्र के दौरान कहा कि यदि वहां पर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो और यदि लोग समझदारी के साथ समझौता करने को तैयार हों तो सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता अभी बचा हुआ है। ठीक उसी समय उन्होंने माना कि वर्तमान परिस्थितियों में इसे ‘हासिल करना बहुत मुश्किल और कठिन है।’ कैरी ने कहा कि उनका मानना है कि यदि वे इसे जिनेवा में हासिल कर सके, तो हर किसी को इस बारे में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन उचित समाधान के लिए तैयार है और कौन नहीं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:29 PM
ईरान में शक्तिशाली भूकंप, कई लोग घायल

तेहरान। ईरान के दक्षिणी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसमें कई गावों से संपत्ति के नुकसान और लोगों के घायल होने की खबर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार सुबह 7:38 बजे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मिनाब शहर से 85 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। होरमुजगान प्रांत के गवर्नर इब्राहीम अजीजी ने सरकारी चैनल को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार 15 लोगों को चोटें आई हैं। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कई गांवों को नुकसान पहुंचा है और आने वाले कुछ घंटों में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:29 PM
चीन में भारी बारिश, 1.97 लाख लोग प्रभावित

बीजिंग। चीन के जियांगसी प्रांत में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण 1.97 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 6,000 लोग बेघर हो गए हैं और फसलें तबाह हो गई हैं। जियांगसी में बाढ़ रोकथाम एवं सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि बीते मंगलवार को मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई थी। बारिश और आंधी के कारण प्रांत की 26 काउंटी प्रभावित हुई हैं। बारिश के कारण 202 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 16,710 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें तबाह हो गई हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:31 PM
पाकिस्तान में हो रहा है ऐतिहासिक मतदान, हिंसा में 15 लोगों की मौत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27285&stc=1&d=1368293454

इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान में सत्ता के पहले लोकतांत्रिक परिर्वतन के लिए आज सुबह शुरू हुए मतदान में बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कराची और देश के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में हिंसा और बम विस्फोटों के बावजूद लोग नेशनल एसेंबली और चार प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं। आज मतदान के दौरान देश के विभिन्न भागों में हुई हिंसक घटनाओं और बम विस्फोटों में अब तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए। तालिबान की ओर से मतदान केन्द्रों पर आत्मघाती हमले की धमकी के बावजूद मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पाकिस्तान के 66 वर्ष के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तौर पर सत्ता हस्तांतरण हो रहा है। विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा करने के बाद पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन जी. इब्राहीम ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मतदान में भाग ले रहे हैं, यह हमारी आशाओं से परे है। पंजाब और सिंध के कुछ हिस्सों से विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की भी खबरें मिलीं। तालिबान और अल-कायदा की मजबूत पकड़ वाले उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर तथा स्वात जिलों में महिलाओं को मतदान में हिस्सा नहीं लेने दिया गया। उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरनशाह के निवासियों ने बताया कि सुबह से ही मस्जिद के लाउडस्पीकरों पर घोषणा होने लगी थी कि किसी भी महिला को मतदान करने की इजाजत नहीं होगी। इस सप्ताह के शुरुआत में पर्चे बांटकर कबाइली लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे महिलाओं को मतदान न करने दें। दीर से आ रही खबरों के मुताबिक राजनीतिक दलों के नेताओं में भी इस बात पर सहमति बनी कि महिलाओं को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। विशेष तौर पर इस्लामाबाद और लाहौर में बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकले। मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें नजर आई। लाहौर निवासी मोहम्मद शफीक ने कहा कि मैंने लाहौर में इससे पहले कभी इतनी बड़ी तादाद में लोगों को मतदान करते नहीं देखा, खास तौर पर महिलाओं और युवाओं को। यह इमरान खान के चुनाव प्रचार का असर है। पहचान बताने में दिलचस्पी न रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में हो रहे मतदान से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को लाभ मिलेगा। देश में नेशनल एसेंबली के 272 सीटों पर हो रहे चुनाव में से आधी से ज्यादा सीटें पंजाब प्रांत में ही हैं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने पर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ कयानी, पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरूद्दीन जी इब्राहीम शामिल थे। टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि कयानी रावलपिंडी स्थित एक मतदान केन्द्र में वोट डालने जा रहे हैं। नेशनल एसेंबली और चार प्रांतीय एसेंबलियों के लिए आज हो रहे मतदान का चुनाव प्रचार हिंसा से भरा रहा। तालिबान सहित विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा चुनाव प्रचार की अवधि में किए गए विस्फोटों, गोलीबारी और अन्य हमलों में विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों और खतरों को देखते हुए तीन प्रमुख दलों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), अवामी नेशनल पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने अपने चुनाव प्रचार अभियार पर बड़े नाटकीय अंदाज में विराम लगा दिया। अभी तक कितने प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है इस सम्बंध में चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। हालांकि चुनाव आयोग के सचिव अश्तियाक अहमद खान का कहना है कि आज 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। मशहूर लेखक अनवर मकसूद ने कहा कि ईमानदारी की बात है कि इससे पहले मैंने इन आलीशान बस्तियों में रहने वाले लोगों को इतनी बड़ी तादाद में वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकलते नहीं देखा। यह स्पष्ट है कि युवाओं और पाकिस्तान के लोगों ने ‘नया पाकिस्तान’ के नारे को गंभीरता से लिया है। इमरान खान के एक समर्थक का कहना है कि वही (इमरान खान) ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमें नया पाकिस्तान दे सकते हैं और उन्होंने युवाओं में उत्सुकता जगाई है। पाकिस्तान में इस बार के चुनाव में 8.62 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की असेंबलियों में करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल असेंबली के साथ-साथ आज पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में प्रांतीय एसेंबलियों के भी चुनाव हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:32 PM
दास बने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शताब्दी का सबसे युवा टॉपर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27286&stc=1&d=1368293548

वाशिंगटन। अठारह वर्ष की आयु वाला एक भारतीय मूल का अमेरिकी प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक शताब्दी से भी अधिक समय का सबसे युवा ग्रेजुएट टॉपर बन गया है। कोलकाता में पैदा हुए रितांकर दास को विश्वविद्यालय मेडेलिस्ट का खिताब मिला है। यह सम्मान हर वर्ष अव्वल आने वाले स्नातक को दिया जाता है। दास ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से तीन वर्ष में अध्ययन पूरा किया, जिसमें बायोइंजीनियरिंग एवं रासायनिक जीव विज्ञान मुख्य विषय और रचनात्मक लेखन गौण विषय था। कॉलेज आॅफ केमिस्ट्री से पिछले 58 वर्ष में यह सम्मान पाने वाल वह पहला छात्र और बायोइंजीनियरिंग के विभाग से यह खिताब पाने वाला वह एकमात्र छात्र बन गया है। इस खिताब को पाने के बाद उसे 2500 अमेरिकी डालर की छात्रवृति मिलेगी। पुरस्कार समिति को सौंपे गए सिफारिशी पत्र में कॉलेज आॅफ केमिस्ट्री की अंडरगे्रजुएट डीन मार्सिन माजदा ने कहा कि बर्कले में मेरे 30 वर्ष में मैं किसी भी ऐसे अंडरग्रेजुएट के बारे में नहीं सोच सकती, जिसका रितनकर के काम, उसके कामों के विस्तार और परियोजनाओं, उसकी मौजूदा बढ़त और उसकी शैक्षणिक दक्षता से मुकाबला किया जा सके। दास ने विस्कोंसिन विश्वविद्यालय, मिलवाउकी में 13 साल की उम्र में शोध शुरू किया था।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:34 PM
दो भारतीय किशोरों को मिली थिएल फेलोशिप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27289&stc=1&d=1368293794 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27290&stc=1&d=1368293794

वाशिंगटन। भारतीय मूल के दो किशोरों को प्रतिष्ठित ‘20 अंडर 20’ थिएल फेलोशिप 2013 मिली है जिसके तहत 1,00,000-1,00,000 डालर दिए जाएंगे। इस फेलोशिप के तहत वे अपने कारोबारी विचार पर अमल कर सकेंगे। भारत में रहने वाले रितेश अग्रवाल और पाओ-अल्टो में रहने वाले दिवांक सिंह तोमर को अपना तकनीकी परियोजनाओं पर काम करते हुए अब पेपाल के सह संस्थापक पीटर थियेल और एलन मस्क और फेसबुक के सह-संस्थापक सीन पार्कर जैसे लोगों का दिशा निर्देश प्राप्त होगा। इससे वे उद्यम के बारे में सीख सकेंगे। इस सूची में भारतीय नागरिक सिर्फ 19 वर्षीय अग्रवाल हैं, जिन्होंने एक साइट ओरावेल डाट काम बनाई है और यह भारत में होटल बुकिंग के लिए लोकप्रिय हो रही है। अग्रवाल के आदर्श लोगों में बिल गेट्स, स्टीव जाब्स और मार्क जुकरबर्ग हैं। वह बड़ी समस्याओं को नयी प्रौद्योगिकी से हल करना चाहते है। भारतीय मूल के एक अन्य उम्मीदवार तोमर ने आनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने के लिए कालेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। इन दो भारतीय छात्रों के अलावा ज्यादातर उम्मीदवार अमेरिकी हैं जिनमें से कुछ हार्वर्ड, एमआईटी और अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पढ़ाई छोड़ चुके हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:37 PM
भारत, चीन सीमा सहयोग समझौते पर काम कर रहे हैं : खुर्शीद

नई दिल्ली। हाल में लद्दाख में चीनी घुसपैठ के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि दोनों देश नए सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर काम कर रहे हैं। हाल में बीजिंग दौरे से लौटे खुर्शीद ने कहा कि दोनों पक्षों ने रेखांकित किया कि दौलत बेग ओल्डी में घुसपैठ जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इस बात पर सहमत हुए कि सुधरते सम्बंधों के बीच यह मुद्दा नहीं आना चाहिए । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सीमा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा के लिए भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों की एक-दो महीने के अंदर मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि चीन ने कुछ समय पहले सीमा सुरक्षा समन्वय समझौते का प्रस्ताव दिया था। हमने भी अपने सुझाव दिए हैं। चीन के सैनिकों के हाल में भारतीय सीमा के अंदर 19 किलोमीटर तक घुस आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने न तो इसकी कोई समीक्षा की और न ही कोई टीका टिप्पणी की। उन्होंने गतिरोध को दूर करने के लिए वर्तमान तंत्र पर संतोष जताया। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के दौरे में विवादास्पद मुद्दों को उठाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कोई जटिल मुद्दा नहीं है, बड़े मतभेद का ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बाधा के रूप में देखा जाए। उन्होंने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री के दौरे के समय सहमति पत्र पर दस्तखत किए जाएंगे और कुछ सहमति पत्र पर इसी वर्ष बाद में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बीजिंग दौरे पर हस्ताक्षर करेंगे। खुर्शीद ने कहा कि वर्ष 1954 के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों का एक ही वर्ष के अंदर परस्पर दौरा हो रहा है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:37 PM
राहुल के कार्यक्रम के तैयारी के लिए आज डीसीसी की बैठकें

जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 15 मई को बीकानेर एवं 16 मई को जयपुर के कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक 12 मई को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में संबंधित जिलों के प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि इन बैठकों में जिला कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर पालिकाध्यक्ष, विगत लोकसभा चुनाव-2009 एवं विधानसभा चुनाव-2008 में रहे पार्टी प्रत्याशी भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:39 PM
नव-प्रवर्तन को दिया जाए बढ़ावा : प्रणव
दूसरों के साथ होड़ और समय पर काम पूरा करने की क्षमता के विकास पर दिया जोर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27291&stc=1&d=1368293981

नई दिल्ली। नव-प्रवर्तन के मामले में देश के पीछे रहने पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अनुसंधान पर व्यय में बड़े पैमाने पर वृद्धि किए जाने पर बल दिया है। उन्होंने निजी क्षेत्र से इस मामले में अपना अंशदान बढ़ाने का आह्वान किया है। मुखर्जी ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह में इस को रेखांकित किया कि नए पेटेंट के दावों के मामले में भारत, अमेरिका और चीन आदि से काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि भारत का रिपोर्ट कार्ड बहुत उत्साहजनक नहीं है, क्योंकि अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख देशों में सालाना जितने पेटेंट के आवेदन किए जाए हैं वह हमारे देश के मुकाबले लगभग 12 गुना अधिक हैं। भारत द्वारा 11 मई और 13 मई 1998 को पोखरन में किए गए भूमिगत परमाणु परीक्षण की याद में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है।
अनुसंधान पर किया जाए अधिक खर्च :
मुखर्जी ने कहा कि भारत ने अनुसंधान एवं विकास पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का 0.9 प्रतिशत खर्च किया है जो चीन, ब्रिटेन और इजरायल के मुकाबले बहुत कम है। हमें नव-प्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान पर व्यय बड़े पैमाने पर बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एस. जयपाल रेड्डी, कई वैज्ञानिक, उद्यमी और छात्र छात्राएं मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि देश के अनुसंधान एवं विकास में एक चौथाई का योगदान करने वाले निजी क्षेत्र को जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया जैसे देशों की तरह इस कार्य पर व्यय बढ़ाना चाहिए। मुखर्जी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम नव-प्रवर्तन के क्षेत्र में दूसरों के साथ होड़ कर सकें और हम में समय पर काम पूरा करने की क्षमता हो। यदि हमारी प्रणाली मजबूत है तो विश्व हमारा सम्मान करेगा और हमारे साथ काम करना चाहेगा।
अलग हो रणनीति :
मुखर्जी ने कहा कि उनका मानना है कि भारत सतत समावेशी वृद्धि की चुनौती का मुकाबला नव-प्रवर्तन और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कर सकता है। नव-प्रवर्तन के लिए हमारी प्राथमिकता अपनी सामाजिक-आर्थिक वास्तविकताओं से जुड़ी होनी चाहिए। इसलिए भारतीय नव-प्रवर्तन रणनीति अलग होनी चाहिए। इसे समावेशी वृद्धि बढ़ाने और सामाजिक-आर्थिक ढांचे में सबसे निचले पायदान पर मौजूद लोगों के फायदे से जुड़े विचार पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नव-प्रवर्तन की गतिविधि को सहायता प्रदान करने से जुड़े ठोस माहौल के लिए सभी संबद्ध पक्षों के लिए उत्साहजनक और प्रतिबद्ध भागीदारी की जरूरत होगी। ऐसी कोशिश में सार्वजनिक, निजी एवं शिक्षा क्षेत्र को मदद करनी चाहिए। मुखर्जी ने कहा कि ऐसी कोशिश में किसी बड़े मंच की जरूरत नहीं होती और यह घर, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कार्यस्थल कहीं से शुरू किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:42 PM
भारत को अपनी सीमा में विकास का पूरा हक : एंटनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27292&stc=1&d=1368294105

हंसा (गोवा)। चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच आमना-सामना होने की घटना के समाधन के बाद भारत ने चीन को साफ बता दिया कि जिस तरह वह अपने क्षेत्र में ढांचागत विकास कर रहा है, वैसे ही अपने क्षेत्र में विकास करने का पूरा हक भारत को है। लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी सेक्टर में 15 अप्रेल को चीनी सैनिक 19 किलोमीटर भीतर तक भारतीय क्षेत्र में टैंट लगाकर बैठ गए थे और करीब दस दौर की सीमा बैठकों और जबर्दस्त कूटनीतिक गतिविधियों के बाद इस मुद्दे का समाधन हुआ था। चीन ने अपनी इस गतिविधि के बारे में यह रुख रखा था कि भारत का रवैया लद्दाख में बहुत बदल गया है और वह ताबड़तोड़ ढांचागत विकास कर रहा है। भारत की इन गतिविधियों को लेकर चीन ने सवाल उठाए थे और डीबीओ सेक्टर से लौटाने की एवज में कई ढांचों को ध्वस्त करने की मांग भी रखी थी, लेकिन रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने शनिवार को पूरी तरह यह स्पट कर दिया कि भारत अपने क्षेत्र में ढांचागत विकास करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि चीन अपने क्षेत्र में विकास कार्य करता रहा है। उसी तरह हमें अपने क्षेत्र में विकास गतिविधियां चलाने का पूरा हक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अपने समुद्री मार्गों की रक्षा भी सुनिश्वित करेगा, क्योंंकि यह भारत की आर्थिक गतिविधियों और व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत के समुद्री मार्गों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:42 PM
एंटनी ने तटरक्षक पोत और मछली पकड़ने वाली नौका में भिंड़त पर जताया खेद

पणजी। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने भारतीय तटरक्षक पोत और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच हुई भिड़ंत पर शनिवार को खेद जताया। गोवा तट के पास पिछले माह हुए इस हादसे में छह मछुआरे मारे गए थे। एंटनी ने कहा कि यह बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, हमें इसके लिए खेद है। भारतीय तटरक्षक का गश्ती वाहन आईसीजीएस वैभव दक्षिणी गोवा के कानाकोना तालुक में अगोंडा तट से 13 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नौका ‘सी मसीह’ से टकरा गया था। इस हादसे में मछली पकड़ने वाली नौका के चालक दल के 23 सदस्यों में से छह की जान चली गई थी। एंटनी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय मृत मछुआरों के परिवार की मदद के लिए सब कुछ करेगा और जांच पूरी होने के बाद तटरक्षक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तटरक्षक बल ने मामले में ‘बोर्ड आफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है तथा मुंबई के येलो गेट पुलिस थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:44 PM
विमानवाहक पोत पर फाइटर उतारने वाले पहले रक्षा मंत्री बने एंटनी
सिमूलेटर में भरी उड़ान, पायलटों की चुनौतियों को किया महसूस

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27293&stc=1&d=1368294252

आईएनएस हंसा। किसी विमानवाहक पोत पर लड़ाकू विमान उतारने वाले पहले रक्षा मंत्री के तौर पर ए. के. एंटनी ने अपना नाम शनिवार को दर्ज करा लिया। यह उड़ान मिग-21 के विमान के सिमूलेटर में भरी गई और उनके सह-पायलट की भूमिका नौसेना प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी ने निभाई। बेशक एंटनी के लिए इस उड़ान में कोई जोखिम नहीं था, क्योंकि मिग-29 का सिमूलेटर था, जिसमें उड़ान के सारे अनुभव तो थे, लेकिन काकपिट को आकाश में नहीं उड़ना था। भारत को रूस से दो अरब 40 करोड़ अरब डॉलर में 45 मिग 29 के विमान खरीदे जाने हैं और उनके साथ भारत ने 35 मिलियन डॉलर की लागत से एक सिमूलेटर भी खरीदा है, जिसका शनिवार को नौसेना के हवाई स्टेशन आईएनएस हंसा में एंटनी ने उद्घाटन किया। मिग 29 के विमानों के लिए हूबहू विमान की उड़ान का अनुभव देने वाली इस सुविधा में एंटनी करीब 20 मिनट रहे और सफलतापूर्वक विमान की उड़ान का संचालन करने का तजुर्बा लिया। सिमूलेटर में नौसेना प्रमुख उनके सह-पायलट के रूप में मौजूद थे। यह अत्याधुनिक सिमूलेटर विमान से बम गिराने के अनुभव से लेकर गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव महसूस करने का भी अवसर देता है। ‘उड़ान’ से बाहर आते हुए एडमिरल जोशी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने सफलतापूर्वक और सुरक्षित ढंग से लड़ाकू विमान को विमानवाहक पोत के रनवे पर उतारने का अनुभव लिया। उनकी लैंडिंग एकदम शानदार थी। उनके साथ चल रहे एंटनी ने कहा कि आज इस बात का अनुभव हुआ कि पायलटों को कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:46 PM
'मिग-29 के' नौसेना में शामिल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27294&stc=1&d=1368294359

पणजी। आधुनिक लड़ाकू विमान ‘मिग-29के’ को शनिवार को रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की मौजूदगी में यहां के निकट आईएनएस हंसा में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इस विमान को विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य से जोड़ा जाएगा। उसे इस साल के उत्तरार्द्ध में शामिल किया जा सकता है। मिग 29 के स्क्वाड्रन को ‘ब्लैक पैंथर्स’ नाम दिया गया है और इसे ‘आईएनएएस 303’ के नाम से नौसैनिक नाम से जाना जाएगा। विमान को शनिवार को शामिल किए जाने से पहले उसका कठोर परीक्षण किया गया था। समारोह के दौरान एक जोड़ा सी हैरियर्स (आईएनएस विक्रांत से जुड़ा लड़ाकू विमान) ने फ्लाई पास के दौरान मिग 29के की रक्षा की। विमानों ने 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। इस अवसर पर एंटनी ने कहा कि मिग 29के को शामिल किए जाने से भारत की रक्षा तैयारी और लड़ाकू क्षमता का विकास होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि समुद्री लेन हमारी जीवनरेखा हैं और हमें अपने विरोधियों को दूर रखने की आवश्यकता है। बहु आयामी भूमिका वाले इन विमानों का आकाश में वर्चस्व रहेगा।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:46 PM
स्वदेशी विमानवाहक पोत का अगस्त में होगा जलावतरण : एंटनी

पणजी। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा है कि भारतीय नौसेना का स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत का इस वर्ष 12 अगस्त को जलावतरण होगा, जबकि रूस से खरीदे आईएनएस विक्रमादित्य वर्ष 2013 के अंत तक पहुंचेगा। एंटनी ने यहां आईएनएस हंस पर लड़ाकू विमान एमआईजी29के को नौसेना में शामिल करने के बाद कहा कि आईएनएस विक्रमादित्य हकीकत बनने जा रहा है। वादे के मुताबिक पोत की आपूर्ति इस वर्ष के अंत तक होगी। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि एक ओर इस वर्ष विक्रमादित्य आ रहा है, वहीं दूसरी ओर हम 12 अगस्त को स्वदेश निर्मित पोत का कोच्चि में जलावतरण करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश रक्षा बलों के आधुनिकीकरण पर जोर दे रहा है। नौसेना एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम अब बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एंटनी ने कहा कि महत्वपूर्ण देशों की लगभग सभी नौसेनाएं भारतीय नौसेना के साथ नजदीकी सहयोगी करना चाहती हैं। भारतीय नौसेना अच्छी तरह से तैयार, सबसे आधुनिक और विश्व की सबसे सक्षम नौसेनाओं में से एक है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:48 PM
सिब्बल को विधि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिला, जोशी को रेलवे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27295&stc=1&d=1368294468 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27296&stc=1&d=1368294468

नई दिल्ली। मनमोहन मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों अश्वनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफा दे देने के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को विधि मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्री सी. पी. जोशी को रेलवे का अतिरिक्त प्रभार मिल गया है। राष्ट्रपति भवन के एक बयान में इसकी घोषणा की गई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इस बदलाव के बारे में सिफारिश की थी। राष्ट्रपति ने कुमार एवं बंसल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। रेल मंत्री बंसल ने अपने भांजे विजय सिंगला के पिछले हफ्ते गिरफ्तार होने के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दिया था। सिंगला को रेलवे बोर्ड में पदोन्नति दिलाने के लिए कथित रूप से 90 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले सम्बंधी सीबीआई जांच में हस्तक्षेप को लेकर चल रहे विवाद के चलते कुमार ने इस्तीफा दिया। प्रख्यात वकील सिब्बल को कानून मंत्रालय का काम देखने का पहली बार मौका मिलेगा, जबकि जोशी को इससे पहले भी पिछले साल रेल मंत्रालय का प्रभार अस्थाई तौर पर तब दिया गया था जब तृणमूल कांगे्रस नेता मुकुल राय ने उनकी पार्टी द्वारा संप्रग सरकार से हटने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। मंत्रालयों में यह बदलाव इन अटकलों के बावजूद हुआ है कि केन्द्रीय मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है, ताकि द्रमुक के सरकार से हटने के बाद खाली हुई जगहों तथा अतिरिक्त प्रभार वाले मंत्रियों की जगह नए लोगों को प्रभार दिया जा सके।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:49 PM
मिजोरम में भारी वर्षा और भूस्खलन में 10 की मौत, 7 लापता

एजल। मिजोरम की राजधानी में शनिवार को भारी वर्षा और भूस्खलन से 10 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पुलिस अधीक्षक लालियनमाविया ने बताया कि शनिवार सुबह लाइपुइतलैंड इलाके में नौ मकान भारी भूस्खलन में नष्ट हो गए और आठ लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन के कारण 7 लोग लापता हो गए हैं और नौ अन्य बुरी तरह घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी मलबे में जीवित और मृत लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:49 PM
ओड़िशा में तूफान की आशंका
चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ का रूप धारण करने लगा है दबाव

भुवनेश्वर। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव शनिवार को उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ का रूप धारण करने लगा है। यह ओड़िशा के पारादीप से 1520 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में यह चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है और अगले 36 घंटे में उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और फिर बांग्लादेश, म्यामां के तट का रुख भी कर सकता है। इसने कहा कि इसके प्रभाव में अगले 24 घंटे में ओड़िशा के एक-दो स्थानों पर बारिश या तूफान आने की संभावना है। राज्य के पारादीप और गोपालपुर तटों पर दूरस्थ चेतावनी प्रणाली लगाने की सलाह दी गई है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:50 PM
भूकंप की आशंका वाले डोडा क्षेत्र में पुलिस की 100 क्षेत्र इकाइयां सतर्क

जम्मू। हाल के दिनों में भद्रवाह-डोडा क्षेत्र में शृंखलाबद्ध भूंकप के झटके आने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र में किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए अपनी 100 क्षेत्र इकाइयों को सतर्क कर दिया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सभी क्षेत्र इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में राहत दलों के रूप में काम करें। क्षेत्र इकाइयों में पुलिस थाने, पुलिस चौकियां, अभियान समूह, अल्पसंख्यक चौकी और वीडीसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भद्रवाह, गंदोह डोडा जिला मुख्यालय पर तीन आरक्षित इकाइयों को रखा गया है, ताकि किसी संभावित राहत अभियान के लिए अतिरिक्त बल भेजा जा सके।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:50 PM
पाकिस्तान के साथ तनाव कम किया जाए
प्रधानमंत्री से मिले माकपा नेता

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारत और पाकिस्तान की जेल में दो कैदियों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच उभरे तनाव को कम करने की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि घाटी के लोगों पर इस तनावपूर्ण सम्बंध का सीधा प्रभाव पड़ रहा है। शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ हुई मुलाकात के बाद माकपा के राज्य सचिव एम. वाई. तारिगामी ने कहा कि पाकिस्तान में सरबजीत सिंह और जम्मू की जेल में सनाउल्ला रंजय पर हुए घातक हमले की घटना समान रूप से निंदनीय है। भारत और पाकिस्तान की सरकारों को अपने स्थापित मतों से बाहर निकलना चाहिए और चीजों के बिखरने से पहले सीधे तथ्यों पर बात करनी चाहिए। जम्मू की जेल में पाकिस्तानी कैदी पर हुए हमले को ‘देश पर एक धब्बा’ करार देते हुए माकपा नेता ने देश के विभिन्न जेलों में बंद कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा की भी मांग की। तारिगामी ने दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री से कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि चाहे वह सीमा पर होने वाली झड़पें हों, आतंकी हमले हों या फिर कैदियों पर घातक हमले हों, इन सबके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच उभरे किसी भी तनाव का सीधा प्रभाव जम्मू कश्मीर के लोगों पर पड़ता है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:51 PM
मनमोहन ने सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री चुने जाने पर दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को सिद्धरमैया से बात कर उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। मनमोहन ने उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। सिद्धरमैया को शुक्रवार कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सिद्धरमैया से बात की और कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। पिछड़ी जाति के इस 64 वर्षीय नेता को, बेंगलूर में नवनिर्वाचित विधायकों ने अखिल भारतीय कांगे्रस कमिटी के चार पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में अपना नेता चुना। पर्यवेक्षकों में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी भी शामिल थे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:51 PM
राज्यों के पिछड़ेपन पर निर्णय करने के लिए जल्द बनेगी समिति : चिदंबरम

पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि पिछड़ेपन के मानदंड की समीक्षा करने के लिए जल्द ही एक उच्चस्तरीय उप समिति का गठन किया जाएगा। उप समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन करेंगे और उन्हें एक महीने के अंदर इस बारे में रिपोर्ट सौंपने को कहा जाएगा कि कौन राज्य इसके लिए योग्य हैं। बिहार के सूची में होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार निश्चित रूप से इसके योग्य होगा। चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए राज्यों के पिछड़ेपन के मानदंड में बदलाव का पक्ष लिया था और कहा कि चीजें ठीक ढंग से आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे और उनकी पार्टी जदयू बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। जदयू ने इस मांग के समर्थन में दो बड़ी रैलियां कीं (एक पटना में नवम्बर 2012 में ओर दूसरी दिल्ली के रामलीला मैदान में मार्च में)। मुख्यमंत्री इस आधार पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं कि विभिन्न मानकों पर बिहार राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2014 के आम चुनावों में यह बड़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा है कि 2014 के चुनावों के बाद केंद्र की सरकार को उनकी पार्टी का समर्थन बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर निर्भर करेगा। योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने अप्रेल में संसद में कहा था कि बिहार, ओड़िशा और राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव योजना आयोग के विचाराधीन है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:53 PM
मंत्री दोषी पाए गए तो होगी ‘कठोर कार्रवाई’
कांग्रेस प्रवक्ता ने संसद का समय नष्ट करने के लिए भाजपा को आड़े हाथ लिया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27297&stc=1&d=1368294770

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल एवं अश्वनी कुमार के इस्तीफे के मामले में अपना उच्च नैतिक आधार साबित करते हुए कांगे्रस ने शनिवार को वादा किया कि यदि रेलवे रिश्वत मामले और कोयला घोटाले में वे दोषी पाए गए तो ‘कठोर कार्रवाई’ की जाएगी। पार्टी के प्रवक्ता भक्तचरण दास ने कहा कि कांगे्रस कदम उठाती है। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी में इन चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। इतिहास इस बात को देखेगा। शुक्रवार के कदम से यह बात साबित होती है कि हम महज बातों में विश्वास नहीं करते। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इस निर्णय को उपयुक्त करार देते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह भाजपा का कभी चरित्र नहीं रहा है। सिंह ने कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री ने जो भी निर्णय किया है, वह उपयुक्त है। यदि बंसल एवं कुमार गलत हैं तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए, लेकिन यदि वे निर्दोष हैं तो हम चाहेंगे कि सीबीआई जल्द जांच पूरी करे ताकि वे अपना निर्दोष होना साबित कर सकें। कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने संसद का बहुमूल्य समय नष्ट करने के लिए भाजपा को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यह विपक्षी दल की ‘लापरवाही और गैर जिम्मेदारी’ के कारण हुआ। इस्तीफों के बारे में पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए संप्रग के सहयोगी राकांपा ने भाजपा की इस दलील को खारिज कर दिया कि यदि मंत्रियों ने पहले इस्तीफा दे दिया होता तो संसद सत्र बचाया जा सकता था। राकांपा के महासचिव डी. पी. त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा इन मंत्रियों के इस्तीफे से काफी पहले ही संसद को बाधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने संवैधानिक नैतिकता के सवाल पर इस्तीफा दिया है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने निर्णय किया था। यह अच्छी बात है कि उन्होंने अच्छे शासन एवं संवैधानिक नैतिकता की परंपरा कायम करने के लिए इस्तीफा दे दिया है। बंसल एवं कुमार ने रेलवे भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार और कोयला घोटाले में सीबीआई जांच में हस्तक्षेप को लेकर चल रहे विवादों के बीच शुक्रवार को इस्तीफा दिया था।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:54 PM
अनावश्यक विवाद खत्म करने के लिए दिया इस्तीफा : अश्वनी कुमार
इस्तीफा देने का तात्पर्य यह स्वीकार करना नहीं है कि ‘कुछ गलत किया गया’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27298&stc=1&d=1368294870

नई दिल्ली। इस्तीफा देने को विवश हुए कानून मंत्री अश्वनी कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने ‘अनावश्यक’ विवाद को खत्म करने के लिए इस्तीफा दिया है और उल्लेख किया कि कोयला घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट को देखने के मामले में उच्चतम नयायालय ने उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की है। संवाददाताओं को दिए संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का तात्पर्य यह स्वीकार करना नहीं है कि ‘कुछ गलत किया गया’। कुमार ने एक बयान में कहा कि मैंने माननीय प्रधानमंत्री को उनकी टीम का हिस्सा बनने का अवसर दिए जाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मैंने ऐसा एक मामले में अनावश्यक विवाद को खत्म करने के लिए किया जो माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष है और जिसमें किसी भी तरह मेरे खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई है। मेरी अंतरात्मा साफ है और मेरा मानना है कि मैं दोषमुक्त साबित होऊंगा, क्योंकि दैवीय न्याय निश्चित करता है कि सच और न्याय मिलेगा। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट देखने को लेकर हमलों का सामना कर रहे कुमार ने शुक्रवार रात इस्तीफा दे दिया था।
जो उचित लगा वह किया :
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक फैसले ऐसे होते हैं जिन्हें जरूरी माना जाता है और उन्होंने वह किया जो प्रधानमंत्री तथा पार्टी आलाकमान को उचित लगा। उन्होंने कहा कि एक वफादार सैनिक की तरह मैंने वह किया और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं पार्टी का वफादार सैनिक हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, कुमार ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, लेकिन कहा कि वह चाहेंगे कि लोग फैसला करें। यह पूछे जाने पर कि जब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तो फिर इस्तीफा क्यों दिया, उन्होंने कहा कि जब इस्तीफा दिया जाता है तो इसका मतलब खींचतान कर यह ही नहीं निकाला जाना चाहिए कि कुछ गलत किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इस्तीफा इस बात का संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उनसे भरोसा उठ गया है, पूर्व कानून मंत्री ने नकारात्मक उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी नेता का समर्थन खो दिया है। उन्होंने इस बात को खारिज किया कि प्रधानमंत्री द्वारा रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के साथ उनका इस्तीफा दिलाना ‘अनुचित’ था। उन्होंने कहा कि अपने मंत्रियों को यह कहना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि उन्हें कब और कैसे इस्तीफा देना है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:55 PM
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पणजी में होगी बैठक

पणजी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां सात से नौ जून के बीच होगी। गोवा भाजपा के प्रवक्ता डॉ. विल्फ्रेड मेसक्विता ने कहा कि मार्च में हुई बैठक में यहां कार्यकारिणी की बैठक कराने का निर्णय किया गया। इससे पहले भाजपा ने कहा था कि बैठक 25 से 27 मई तक होगी। मासक्विता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, नरेन्द्र मोदी, नितिन गडकरी और अरुण जेटली सहित 250 प्रतिनिधि इसमें शिरकत करेंगे।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:55 PM
वरिष्ठ तेदेपा नेता कादियाम श्रीहरि ने पार्टी छोड़ी

हैदराबाद। वरिष्ठ तेदेपा नेता और पोलित ब्यूरो के सदस्य कादियाम श्रीहरि ने अलग तेलंगाना राज्य पर पार्टी के रवैए सहित विभिन्न मुद्दों पर असंतोष व्यक्त करते हुए शनिवार को पार्टी छोड़ दी। श्रीहरि ने अपने गृहनगर वारंगल में आरोप लगाया कि तेदेपा लोगों की नजर में पूरी तरह विफल रही है और इसने विश्वसनीयता खो दी है। पार्टी में ईमानदार कार्यकर्ताओं की जगह केवल अमीर उद्योपतियों को ही तरजीह मिल रही है। तेलंगाना मुद्दे पर नई दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में तेदेपा का प्रतिनिधित्व कर चुके श्रीहरि ने कहा कि पार्टी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही है।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:56 PM
रामदास जेल से रिहा, जयललिता सरकार की निन्दा की

तिरुचिरापल्ली। पीएमके संस्थापक एस. रामदास को सभी पांच मामलों में जमानत मिलने के बाद शनिवार को यहां केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। 30 अप्रेल को उनकी गिरफ्तारी से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में हिंसा हुई थी। जेल से बाहर निकलते हुए रामदास ने अपनी और दर्जनों पीएमके कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जयललिता सरकार की निन्दा की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उनकी पार्टी और सामुदायिक संगठन तथा पीएमके की मूल इकाई वन्नियार संगम के खिलाफ ‘अघोषित आपातकाल’ लगा दिया है। रामदास ने आरोप लगाया कि दलित वोट बैंक पर नजर रखते हुए पीएमके के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें तथा उनकी पार्टी के लोगों को जेल में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। रामदास ने कहा कि मैं बुनियादी सुविधाओं के बिना 12 दिन तक जेल में रहा और हमें परेशानी झेलनी पड़ी। बसों और वाहनों को निशाना बनाकर हुई हिंसा की ओर ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि हमें गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो यह नहीं होता।

Dark Saint Alaick
11-05-2013, 10:56 PM
राजस्थान में संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

जोधपुर। सीआईडी की विशेष टीम ने एक जासूस को मठारी गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन-चार साल से कथित तौर पर पाकिस्तान को सैन्य एवं अन्य खुफिया सूचनाएं भेज रहा था। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर जिले के मठारी गांव निवासी 45 वर्षीय रोशन खान को शुक्रवार को सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच के लिए उसे जयपुर भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से उस पर नजर रख रहे थे और उसे शुक्रवार को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि वह पिछले तीन-चार साल से पाकिस्तान को सैन्य एवं अन्य खुफिया सूचनाएं भेज रहा था। उन्होंने कहा कि उसके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, लेकिन उन्होंने इन दस्तावेजों की प्रकृति के बारे में खुलासा करने से इन्कार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि हमने उसे सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है और आगे की जांच के लिए हम उसे जयपुर स्थित अपने मुख्यालय ले गए हैं।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:07 AM
नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में 61 वर्षीय वृद्ध को सजा

छतरपुर (म.प्र.)। छतरपुर की एक अदालत ने एक 61 वर्षीय वृद्ध को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार लवकुश नगर थानान्तर्गत रामकिशोर अहिरवार उर्फ गब्बर 61 वर्ष ने 17 सितंबर 2011 को 15 वर्षीय नाबालिग के साथ उस समय बलात्कार किया जब वह बकरी चराने जंगल गयी हुई थी। लडकी की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। लवकुशनगर थाना पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामला अदालत में पेश किया था। छतरपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के.पालीवाल की अदालत ने कल सुनाये अपने फैसले में रामकिशोर अहिरवार को दुष्कृत्य के आरोप में दोषी ठहराते हुए पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:08 AM
मंदबुद्धि बालक के साथ दुष्कृत्य करने वाला जेल भेजा गया

नरसिंहपुर (म.प्र.)। जिले के गोटेगांव में बैलहाई स्कूल के पीछे एक मंदबुद्वि बालक को बहला फुसलाकर उससे अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गोटेगांव पुलिस के अनुसार आरोपी विकास उर्फ विक्की राय ने मंदबुद्धि बालक को बहला फुसलाकर उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य किया था। विकास को कल गिरफ्तार करने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.एस.कनौजिया की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:09 AM
तमिलनाडु में 80 साल की महिला से बलात्कार

सलेम। तमिलनाडु में दहला देने वाली एक घटना में 41 साल के एक व्यक्ति ने 80 साल की एक महिला से बलात्कार किया। महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है । उसकी हालत गंभीर है । पुलिस ने आज बताया कि महिला विधवा है और मल्लयकारी के गोपालापुरम में अपने घर में अकेली रहती थी । वह यहां अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है । बलात्कार का आरोपी पलानीवल एक सब्जी विक्रेता है । उसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उस पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने बताया कि कल मध्य रात्रि के करीब पलानीवल महिला के दरवाजे पर आया और उससे पानी मांगा । महिला ने पानी देने से इंकार कर दिया, तो वह जबरदस्ती घर में घुस आया और कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया तथा उसके गुप्तांगों को चोट पहुंचाई । पलानीवल की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं । आसपास रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को अत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों के मुताबिक महिला की हालत नाजुक है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:10 AM
किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या
दो बच्चियां और महिला भी बनी हवस का शिकार

सोनभद्र/बदायूं/बलिया/बिजनौर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अज्ञात लोगों ने 14 साल की एक किशोरी की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी। वहीं बदायूं में छह साल की बच्ची, बिजनौर में 12 वर्षीय किशोरी तथा बलिया में एक मूक-बधिर महिला के साथ दरिंदगी की गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र स्थित पिड़रिया गांव में गुरुवार देर रात छोटू गुप्ता नामक व्यक्ति के घर शादी में आयी 14 साल की किशोरी को कुछ लोग सुनसान खेत में उठा ले गये और उससे कथित रूप से बलात्कार किया तथा भेद खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि कल जब लोग उस खेत में गये तो लड़की का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कल ही अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उधर, बदायूं में छह साल की एक बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। जिले के बिनावर क्षेत्र स्थित पुठी सराय गांव की रहने वाली छह वर्षीय एक बच्ची कल सूखे तालाब से मिट्टी लेने गयी थी। इस दौरान वहां जानवर चरा रहे अन्नू :21: नामक युवक ने उस लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया। बमुश्किल अपने घर पहुंची उस लड़की ने परिजन को आपबीती सुनाई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:18 AM
भारत की एकमात्र मिसाइल परीक्षण फायरिंग रेज पर अपरदन का संकट

चेन्नई। ओड़िशा तट के समीप व्हीलर द्वीप पर भारत के एकमात्र मिसाइल परीक्षण फायरिंग रेंज के आसपास रेत का बदलता स्वरूप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है और एजेंसी ने इस अपरदन को नियंत्रित करने के लिए चेन्नई के राष्ट्रीय समुद्री प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी) से सहायता मांगी है। डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक (आरएंडडी) अविनाश चंद्र ने कहा, ‘व्हीलर द्वीप के आसपास रेत का स्वरूप बदल रहा है। इस अपरदन के कारण करीब 300 मीटर क्षेत्र पानी में डूब गया जबकि किसी दूसरे तरफ कुछ जमीन उपर आ रही है।’ चंद्र ने कहा कि चूंकि व्हीलर द्वीप बंगाल की खाड़ी में करीब एक वर्ग किलोमीटर में फैली तकनीकी रूप से रेत की पट्टी है न कि चट्टान, ऐसे में पानी की धारा से उसका स्वरूप बदलता रहता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि डीआरडीओ पहले ही दो लाख से अधिक पौधे लगा चुका है जिनमें कॉजरीना (तेजी से बढने वाले आस्ट्रेलियाई पौधे जिसकी शाखाएं आपस में जुड़ी रहती है) भी शामिल है। संगठन ने इस स्थिति के नियंत्रण के लिए अन्य कदम भी उठाए हैं। हमने एनआईओटी से इस स्थिति पर गौर करने के लिए एक दल भेजने का अनुरोध किया है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:19 AM
अवसर एवं क्षमता आधारित सामाजिक व्यवस्था
से महिला सशक्तीकरण संभव : सदाशिवम

जयपुर। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष पी. सदाशिवम ने महिला सशक्तीकरण को वैश्विक चिन्ता बताते हुए कहा कि अनुकूल सामाजिक आर्थिक वातावरण के साथ अवसर एवं क्षमता आधारित सामाजिक व्यवस्था के जरिये महिलाओं को समानता एवं सम्मान दिया जाना समय की आवश्यकता है। सदाशिवम आज यहां राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘महिला सशक्तीकरण : विधिक सेवाओं की भूमिका’ पर राज्य स्तरीय सेमीनार के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में आये बदलाव के मद्देनजर महिलाओं को शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संविधान ने लैंगिक समानता और समान अधिकार का सोच दिया है। ऐसे में जरूरी है कि बहुआयामी सोच के साथ महिलाओं को वास्तविक रूप में सशक्त बनाया जाये। उन्होंने इसके लिए नीतिगत, कानूनगत एवं व्यवहारगत परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के सम्बन्ध में विशेष कानून बनाया जाना चाहिये। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के संबंध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उठाये गये कदमों की विस्तार से जानकारी देते हुए विधिक शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के योगदान की सराहना की। सदाशिवम ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका ‘प्रयास और प्रगति’ तथा न्यूज लैटर का लोकार्पण भी किया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जीएस सिंघवी ने समाज एवं देश के विकास में पुरूषों की समान महिलाओं को स्थान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वैदिक काल से ही महिलाओं के सम्मान और महत्व की परम्परा रही है, जिसे बनाये रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में न्याय की बात की गई है, जिसके मायने सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय होता है। इसी प्रकार समानता के लिए अवसर के साथ स्थान :स्टेट्स: का उल्लेख है और इसी भावना को समझकर हम महिलाओं को समाज में उचित सम्मान दिला सकते हैं। सिंघवी ने संविधान में न्याय प्रणाली को लेकर छिपी भावना को समझकर न्यायिक अधिकारियों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान को प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारों से ज्यादा नागरिकों के कर्त्तव्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के प्रति सोच में ही न्यायपालिका की महत्ता एवं अस्तित्व टिका हुआ है। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमिताभ राय ने वैदिक काल में महिलाओं के सम्मान की चर्चा करते हुए गार्गी और मैत्रेयी जैसी महिलाओं का उल्लेख किया और कहा कि मुगल एवं अंग्रेज शासन के बाद सोच में बदलाव आया है। राय ने कहा कि बाल विवाह, गरीबी, अशिक्षा, शोषण, रूढियां, भेदभाव जैसे सोच के चलते महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन महसूस किया गया है। महिलाओं के सम्मान को बनाये रखने के साथ ही संविधान प्रदत्त व्यवस्थाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने, सशक्तीकरण के पूरी क्षमता से प्रयास करने तथा सामाजिक नवाचार की जरूरत है। राय ने शिक्षा, ज्ञान, दक्षता एवं आत्मविश्वास के साथ महिला सशक्तीकरण के प्रयास करने पर जोर देते हुए समाज में महिलाओं के प्रति व्यवहार में आये परिवर्तन को लेकर आत्मचिन्तन करने की आवश्यकता बताई। संविधान संशोधन के बाद पंचायतों एवं पालिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढने से भी सशक्तीकरण को बल मिला है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एनके जैन ने सेमिनार की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 6 हजार 498 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया तथा लोक अदालतों के जरिये 26 लाख 23 हजार प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सीके मैथ्यू, बडी संख्या में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, विधि महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:20 AM
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढाया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ऐतिहासिक चुनाव में मतदान के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढा दिया। स्थानीय समयानुसार मतदान शाम पांच बजे ही समाप्त हो जाना था, लेकिन मतदाता उसके बाद भी मतदान केन्द्रों पर आते रहे । इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की समयसीमा में एक घंटे का विस्तार कर उसे शाम छह बजे तक कर दिया । अब भारतीय समयानुसार मतदान शाम साढे छह बजे तक चलेगा । कराची के कुछ मतदान केन्द्रों पर चुनाव स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे) तक चलेगा क्योंकि वहां गड़बड़ियों के कारण मतदान बाधित रहा । चुनाव अधिकारियों का कहना है कि इस बार 60 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है । पाकिस्तान में 8.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं । पाकिस्तान में चुनाव का इतिहास देखें तो अमूमन मतदान का प्रतिशत कम ही रहता है। पिछली बार वर्ष 2008 में हुए चुनाव में महज 44 प्रतिशत मतदान हुआ था । संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की एसेंबलियों में करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । नेशनल एसेंबली के साथ-साथ आज पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में प्रांतीय एसेंबलियों के भी चुनाव हो रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:21 AM
नए वेंदुरूती पुल से टकराया पोत

कोच्चि। कोच्चि के पास दक्षिण जेटी में नौसेना द्वारा तलछट या गाद साफ करने के लिए रखा गया एक तलकर्षण पोत (ड्रेजर) आज नियंत्रण से बाहर हो गया और बहकर वेंदुरूती-विक्रांत पुल से टकरा गया। इस टक्कर से पुल को कुछ नुकसान हुआ। नौसेना सूत्रों ने बताया कि इस टक्कर से पुल की रेलिंग थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और कंक्रीट का कुछ हिस्सा भी टूट गया है। घटना के बाद यातायात करीब दो घंटे तक बाधित हुआ। सूत्रों ने बताया कि नौसेना ने दक्षिण जेटी के विस्तार कार्य के लिए गत कुछ दिनों से तलकर्षण पोत ‘भगवती प्रेम’ को काम पर लगाया था। नौसेना के अनुसार तलकर्षण पोत ज्वार भाटे के चलते पुल की ओर बहने लगा। रक्षा विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तलकर्षण पोत को बाद में कोच्चि बंदरगाह ट्रस्ट के पोत खींचने वाले जहाज से खींचा गया। घटनास्थल का दौरा करने वाले लोकनिर्माण मंत्री इब्राहिम कुंजू ने कहा कि एर्णाकुलम को वेलिंगटन से जोड़ने वाले पुल को हुई क्षति का आकलन करने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:22 AM
शरीफ ने किया मतदान, ऐतिहासिक चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास

लाहौर। पाकिस्तान में हो रहे ऐतिहासिक चुनाव में सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के मुंतजिर पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने आज सुबह अपना वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें अपनी जीत की ‘अच्छी खबर’ सुनने पर यकीन है । मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में शरीफ ने कहा कि अपनी पार्टी की जीत को लेकर वह आशावान हैं और देश के लिए अच्छे परिणाम आने की दुआ कर रहे हैं । अपने चुनाव चिन्ह ‘बाघ’ वाला बैज लगाए शरीफ ने कहा, ‘‘आज मैं अपनी इच्छा और अपने सपने को पूरा होता देख रहा हूं । संसद ने अपने कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब लोग अगले पांच वर्षों के लिए नए संसद का चुनाव कर रहे हैं ।’’ 63 वर्षीय शरीफ ने कहा, ‘‘मेरी दुआ है कि इस चुनाव के परिणाम इस देश के लिए बेहतर हों । अल्लाह जिसे भी जीत दें, वह उसे निभाने में सक्षम हो ।’’ शरीफ के राजनीतिक दल पीएमएल-एन के देश में बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है । यदि शरीफ धार्मिक, राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी दलों का गठबंधन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकेंगे । प्रांतों में इन दलों की स्थिति अच्छी रहने की संभावना है । पीएमएल-एन प्रमुख ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज रात से ही उन्हें पूरे देश से अच्छी खबरें मिलनी शुरू हो जाएंगी । उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम लीग-एन अतीत में भी लोगों के जीवन में बदलाव लाया है और पीएमएल-एन इकलौती पार्टी है जिसके पास भविष्य के लिए एजेंडा है ।’’ शरीफ ने कहा, ‘‘मैं दुआ करता हूं कि जो भी हो, अल्लाह उसे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के लिए अच्छा बनाए ।’’ लाहौर में एक मतदान केन्द्र के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अल्लाह जो भी करेगा, वह पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा ।’’

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:23 AM
कानून मंत्री के बाद अब प्रधानमंत्री को भी जाना होगा : यशवंत सिन्हा

रांची। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज यहां कहा कि कोयला घोटाले में देश के कानून मंत्री अश्विनी कुमार को हटाये जाने के बाद अब प्रधानमंत्री को भी जाना होगा। यशवंत सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री को बचाने के लिए कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने सीबीआई की रिपोर्ट की आत्मा ही बदलवा दी। उसी प्रकार प्रधानमंत्री इस मामले के सामने आने के बाद और उच्चतम न्यायालय की तीखी टिप्पणियों के बावजूद अश्विनी कुमार को बचाने का भरसक प्रयास करते रहे। उन्होंने दावा किया कि अब जबकि जनता के दबाव में कानून मंत्री को कल पद से हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को भी हर हाल में अपने पद से हटना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार अश्विनी कुमार के मामले में समय से फैसला करती तो निश्चत तौर पर उसे आज इतनी जिल्लत नहीं झेलनी पड़ती। उन्होंने झारखंड विधानसभा भंग किये जाने में विलंब करने पर भी केन्द्र को आड़े हाथों लिया और कहा कि इसके विरोध में 14 मई को भाजपा सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:24 AM
चिदंबरम मनोबल बढाने के लिए बिहार में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

पटना। हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बिहार दौरे के कार्यक्रम में कटौती कर दी गई। चिदंबरम ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का संक्षिप्त दौरा किया। हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण चिदंबरम का निर्धारित कार्यक्रम बाधित हो गया। इसकी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क मार्ग से राजगीर से पटना तक की यात्रा करनी पड़ी। वह थोड़े समय के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम गए। कुमार उसी कार में चिदंबरम के साथ यात्रा कर रहे थे। सदाकत आश्रम के प्रवेश द्वार पर उतरने के बाद वह दूसरी कार में सवार होकर चले गए। चिदंबरम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपना निर्धारित संवाद कार्यक्रम रद्द कर दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंद मिनटों के लिए बातचीत की। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र मिश्रा और पार्टी विधान पार्षद ज्योति ने पीसीसी प्रमुख की तरफ से बिहार के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के ज्ञापन में बिहार को हाल में 12 हजार करोड़ रूपये का अनुदान देने के लिए केंद्र का शुक्रिया अदा किया गया। अपनी भौगोलिक स्थिति, औद्योगीकरण के अभाव और राज्य के विभाजन के कारण ऐतिहासिक तौर पर एक राज्य के रूप में बिहार के बुरी तरह प्रभावित होने पर जोर देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में वातावरण और औद्योगीकरण में सुधार के लिए चिदंबरम को कुछ सुझाव दिए। इन सुझावों में बैंकों से जिला उद्योग संघ की सहायता से जिला स्तर पर शिविर लगाने और थोड़ा उदार रवैये और रुख के साथ मुद्दों पर ध्यान देने को कहा। पार्टी ने कर प्रोत्साहन को मंजूरी देने और बैंक ऋण के लिए थोड़े सरल मानदंडों पर भी विचार करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:24 AM
चीन में भारी बारिश, छह लोगों की मौत

बीजिंग। चीन के दक्षिण और पूर्वी प्रांतों में पिछले पांच दिनों में हुई भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई और करीब छह हजार लोग बेघर हो गए। इससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा। हुनान के प्रांतीय बाढ रोकथाम व सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि मध्य प्रांत हुनान में सोमवार को हुई भारी वर्षा के कारण छह लोगों की मौत हो गई । सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, आज तक भारी वर्षा से 8,50,000 लोग प्रभावित हुए हैं, 2,200 घर गिर गए हैं और 14,000 लोगों को महफूज जगहों पर शरण लेनी पड़ी है । वर्षा की वजह से मुख्य जलाशयों और नदियों में बाढ की स्थिति बन गई है । स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि चीन के जियांगसी प्रांत में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण 1.97 लाख लोग प्रभावित हुए हैंं । जियांगसी में बाढ रोकथाम एवं सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि बीते मंगलवार को मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई थी । बारिश और आंधी के कारण प्रांत की 26 काउंटी प्रभावित हुई हैं । बारिश के कारण 202 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 16,710 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें तबाह हो गई हैं।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:25 AM
एशिया में सबसे बड़ा भागीदार भारत : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एशिया में अमेरिका का भारत से बड़ा कोई भागीदार नहीं है और बढते समान हितों तथा समझ के चलते दोनो देशों के बीच क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा पर अभूतपूर्व सहयोग विकसित हुआ है। बोस्टन में बोस्टन यूनीवर्सिटी के इंडिया मंच पर एक परिचर्चा में अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री ब्लेक ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के साथ हमारी भागीदारी को 21वीं शताब्दी के लिए निर्धारक भागीदारी करार दिया है और जब हम ‘एशिया पुनर्संतुलन’ के बारे में बात करते हैं तो अमेरिका को क्षेत्र में भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदार और कोई नजर नहीं आता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हितों और दृष्टिकोण में बढती एकरूपता ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और व्यापार, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वच्छ उर्जा, स्वास्थ्य और आतंकवाद निरोध पर अभूतपूर्व संबंध विकसित किए हैं। ब्लेक ने कहा कि दोनो देशों की सरकारों ने इस सहयोग को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:26 AM
मोदी ने पूछा : रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं है

अहमदाबाद। वर्ष 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण की 15वें वर्षगांठ पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ब्लॉग पर पूछा कि भारत रक्षा आयात पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करना क्यों जारी रखे हुए है । उन्होंने लिखा, ‘‘पोखरण परीक्षण की 15वें वर्षगांठ पर आज महत्वपूर्ण सवाल है कि हमें जवाब देना होगा कि हम रक्षा उत्पादन में किस तरह से आत्मनिर्भर बनेंगे ? ... यह केवल सैन्य ताकत के बारे में नहीं है बल्कि हमारे अपने रक्षा उपकरण पर निर्भरता के बारे में है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘करीब 65 वर्षों की स्वतंत्रता के बाद हम विदेशों से रक्षा उपकरण की खरीदारी पर हजारों करोड़ रुपये क्यों खर्च करें ?’’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पोखरण परीक्षण ‘‘हमारे वैज्ञानिकों के शानदार काम और उस वक्त के मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हो सका ।’’ मोदी ने कहा, ‘‘यह हमारे युवकों, प्रतिभावान लोगों, वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है कि किस तरीके से हम अपनी शक्ति को एकजुट करें और रक्षा संबंधी उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाएं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में हमने इस सिलसिले में छोटा प्रयास किया है । हमारे इंजीनियरिंग कॉलेजों में रक्षा उत्पादन से संबंधित विषय शुरू करने पर हम काम कर रहे हैं।’’

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:27 AM
भारत ने ‘सीमा सुरक्षा सहयोग समझौते’ पर
चीन के प्रस्ताव पर अपना प्रस्ताव भी दिया

नई दिल्ली। बीजिंग की अपनी दो दिवसीय यात्रा से लौटने पर आज विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने खुलासा किया कि सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर भारत ने चीन को जवाबी प्रस्ताव दिया है। उनकी यह यात्रा हाल में लद्दाख में चीनी घुसपैठ की पृष्ठभूमि में हुई है। खुर्शीद ने यह भी कहा कि पहली बार चीन ने सीमा के आर-पार बहने वाली नदियों से जुड़े मुद्दों के निबटने के लिए तंत्र के विस्तार संबंधी भारत की मांग पर संवेदनशीला दिखायी। उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर एक प्रस्ताव दिया है जिस पर भारत ने भी जवाबी प्रस्ताव दिया। अब दोनों देशों इन प्रस्तावों पर गौर कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले चीन ने सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर एक प्रस्ताव रखा, हमने भी अपने सुझाव दिए।’’ हालांकि उन्होंने भारतीय प्रस्ताव का ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये प्रस्ताव किसी वर्तमान प्रस्ताव का स्थान लेने के लिए नहीं है। बीडीसीए के तहत चीन ने दोस्ताना संपर्क के विस्तार और दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच अधिक संवाद का प्रस्ताव रखा है जिससे वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी गलतफहमी या किसी तनाव से बचने में मदद मिलेगी। दौलत बेग ओल्डी में हाल ही चीन सैनिकों द्वारा की गयी घुसपैठ पर खुर्शीद ने आज इस बात पर बल दिया कि उन्होंने यह मुद्दा उठाया और ‘‘हमने कहा कि हम दोनों को इस बात का विश्लेषण करने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हुआ।’’ हालांकि अपनी चीन यात्रा के पहले दिन बीजिंग में उन्होंने कहा था कि उन्हें बाल की खाल निकालने का कोई कारण नजर नहीं आता। उन्होंने कहा, ‘‘शायद विश्लेषण में सहमति बने और उसे साझा किया जा सके और तब हमारा एक सही दृष्टिकोण होगा। जब ये सारी बातें चल रही हो, तब हम उस बड़े और व्यापक मुद्दे के हल के लिए अपने प्रयास और क्षमता बढा सकते हैं जिसका हमें अंतत हल करना है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमने कोई समीक्षा या टीका टिप्पणी नहीं की। ’’ खुर्शीद ने यह भी कहा कि भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि सीमा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 16 वीं बार बातचीत के लिए कुछ महीने ही में बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने सीमा के आरपार बहने वाली नदियों से जुड़े मुद्दों से निबटने के लिए तंत्र के विस्तार या पृथक तंत्र के गठन का विषय भी उठाया । पहली बार भारत कोे चीन के रूख में सकारात्मक संकेत मिला जब उसने आश्वासन दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है कि भारत के अधिकार को नुकसान नहीं पहुंचे। जब खुर्शीद से पूछा गया कि बीजिंग की यात्रा के बाद क्या वह अब भी यह मानते हैं कि कि घुसपैठ ‘स्थानीय रूप से सीमित’ था जैसा कि भारत कह चुका है, उन्होंने कहा कि दृष्टिकोण बिल्कुल वही है क्योंकि यह न केवल अवधारणा बल्कि भौगोलिक रूप से भी सीमित था। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह महसूस करते हैं कि भारत एवं चीन के संबद्ध तंत्रों का यह विश्लेषण करना महत्वपूर्ण होगा कि ऐसी चीजें क्यों होती हैं और हाल की घटना क्यों घटी। उन्होंने कहा, ‘‘और हम इससे कुछ सबक ले पायेंगे....... हम यह कैसे सुनिश्चित करें कि ऐसी चीजों की पुनरावृत्तित न हो.. लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद ऐसा कुछ हो भी जाए तो हम उसे तत्काल और बहुत कम समय में हल कर पाने में समर्थ हों, जबकि इस बार तीन सप्ताह लग गए। ’’ खुर्शीद ने कहा कि उनकी भेंट के दौरान दोनों पक्षों ने इस बात पर बल दिया कि हाल ही में घुसपैठ जैसी घटनाएं संबंध सुधारने के रास्ते में आड़े नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि वर्तमान तंत्र ने गतिरोध दूर करने में अच्छा काम किया। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की यात्रा के दौरान संभवत: उठने वाले विवादास्पद मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री ने कहा कि असहज करने वाले मुद्दे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान और इस साल बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के समय कुछ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे। ली की यात्रा की तैयारियों के संबंध में चीन के दौरे से लौटे खुर्शीद ने कहा, ‘‘1954 के बाद यह पहली बार है कि एक ही साल में दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक दूसरे के यहां जायेंगे।’’ ली 19 मई को भारत आ रहे हैं। खुर्शीद ने कहा कि आगमी यात्रा के लिए बहुत अच्छी जमीन तैयार हो गयी और यात्रा महत्वपूर्ण एवं सफल रहेगी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:28 AM
दुनिया की अकेले सैर पर निकले मलेशियाई पायलट ने की नागपुर यात्रा

नागपुर। अपने एकल इंजन वाले विमान में दुनिया की सैर पर अकेले निकले मलेशियाई विमान चालक जेम्स एंथनी टैन कल शाम नागपुर पहुंचे। दुनिया की सैर अकेले पूरी कर 22 वर्षीय टैन ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के विमान चालक बनना चाहते हैं। अपनी 50 दिनों की इस यात्रा में वह चार महाद्विपों के 19 देशों की सैर करेंगे। इस दौरान वह 22,000 नॉटिकल मील (41,000 किलोमीटर) की उड़ान भरेंगे। यहां से आज सुबह कोलकाता के लिए रवाना हुए टैन ने कहा कि वह इस अभियान से काफी खुश हैं।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:29 AM
भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करती रहेगी

इटानगर। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि जबतक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब तक प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं देते, हमारी पार्टी संप्रग सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा संप्रग के घोटालों को लोगों के सामने पेश करने के लिए राज्यों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी। कोयला घोटाले का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सरकारी नियमों की अनदेखी कर कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए जिससे देश को 1.86 लाख करोड़ रूपए का घाटा हुआ। चौरसिया आज सुबह यहां पहुंचे थे।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:30 AM
‘खंडपीठ ने अगर पंचायत चुनाव के फैसले को बरकरार रखा,
तो राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील करेगी’

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अगर उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश को बरकरार रखा, तो वी इस मामले में उच्चतम न्यायालय में अपील करेगी। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में राज्य चुनाव आयोग की सर्वोच्चता पर मुहर लगाते हुए केंद्रीय पुलिस बलों की उपस्थिति में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया था। पंचायत मंत्री सुव्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कल के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील करेंगे। अगर खंडपीठ ने भी उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा, तो जरूरत पड़ने पर हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।’’ वह मीडिया के उन सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि खंडपीठ ने भी अगर शुक्रवार के आदेश को बरकार रखा तो ऐसी सूरत में राज्य सरकार क्या कदम उठाएगी। इससे पहले मुखर्जी ने कल कहा था कि उच्च न्यायालय द्वारा राज्य चुनाव आयोग की सर्वोच्चता को बरकरार रखने और 11 मई तक पंचायत चुनाव के लिए 400 पर्यवेक्षकों का नाम देने के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार खंडपीठ के समक्ष अपील करेगी। अदालत के आदेश को अव्यावहारिक करार देते हुए मंत्री ने कहा कि एक दिन में 400 पर्यवेक्षकों की सूची बनाना और केंद्रीय बलों का इंतजाम करना संभव नहीं है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:31 AM
नया रायपुर में दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय लाजिस्टिक हब

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी नया रायपुर में दो सौ करोड़ रूपए की लागत से विश्वस्तरीय लाजिस्टिक हब की स्थापना की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ में आयात-निर्यात को बढावा देने के लिए नया रायपुर में लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब की स्थापना दो सौ करोड़ रूपए की लागत से की जाएगी। हावड़ा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखौली और मंदिरहसौद गांव के बीच बनने वाले इस लाजिस्टिक हब में रेल, सड़क और हवाई परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक लाजिस्टिक हब की स्थापना के लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कन्टेनर कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड :कान्कोर: को 40 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। कान्कोर द्वारा तीन वर्ष की अवधि के भीतर इस हब की स्थापना की जाएगी। इस हब से एयर कार्गो की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि रेल परिवहन के लिए लखौली रेल्वे स्टेशन से हब तक रेल्वे साईडिंग निर्मित की जाएगी। परिसर में पेट्रोल/डीजल पंप, वृहद ट्रक पार्किंग, केन्टीन/ढाबा, रिक्रिएशनल एरिया, अग्नि शमन सेवाएं और आपात चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड तथा ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी। यह हब सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे कार्य करेगा। रात्रि में भी कार्य संपादित करने के लिए यहां पर्याप्त रोशनी की सुविधा होगी। इस हब में सूचना प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। इस परिसर में रेल द्वारा बल्क कार्गो तथा सड़क द्वारा कन्टेनरयुक्त कार्गो के अलावा राज्य के निर्यातकों के लिए सामग्री भंडारण हेतु चार वृहद वेयर हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस परिसर का निर्माण एनआरडीए द्वारा निर्धारित नियमों के तहत हरित प्रोजेक्ट के रूप में किया जाएगा। यहां पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा और कोयला, आयरन ओर तथा अन्य प्रदूषणकारी सामग्रियों का परिवहन नहीं किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:32 AM
वृद्धि और कर्ज के बीच संतुलन बिठाने पर बल दिया जी7 ने

आयल्सबरी (ब्रिटेन) । विश्व की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह की बैठक आज यहा संपन्न हुई जिसमें आर्थिक सुधार को बढावा देने और सरकारी रिण में कमी की जरूरत के के बीच संतुलन स्थापित करने पर विचार किया गया। अमेरिका चाहता है कि सार्वजनिक रिण के भारत से जूझ रहे यूरोप में मितव्ययिता संबंधी उपायों के लिए बहुत ज्यादा दबाव न दिया जाए। ब्रिटेन में हुई दो दिन की बैठक ऐसे समय में हुई जबकि विनियमदर में कटौती के युद्ध के खतरे पर फिर से बहस छिड़ गयी है। उल्लेखनीय है कि जापनी येन की दर कल डालर के मुकाबले चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी थी। लंदन के उत्तर-पश्चिम में स्थित आयल्सबरी की वार्ता में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के साथ-साथ यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के शीर्ष प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जी-7 (ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका) पिछले महीने हुई जी-20 की बैठक के आधार पर अगले महीने उत्तरी आयरलैंड में होने वाले जी-8 के सम्मेलन की तैयारी कर रहा है। इस साल जी-8, जी-7 और रूस का अध्यक्ष ब्रिटेन कर चोरी से निपटने के लिए बहु-पक्षीय सहयोग के प्रस्ताव पर जोर दे रहा है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री जार्ज आस्बर्न ने कल कहा था ‘‘हमारा जिम्मा है अर्थव्यस्थाओं की हालत में हो रहे सुधार का पोषण करना।’’ आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड ने कल कहा था कि वह आर्थिक सुधार के संबंध में अच्छी चर्चा की उम्मीद कर रही हैं। अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लगता है कि मितव्ययिता और वृद्धि के बीच सही संतुलन की जरूरत है। उन्होंने सीएनबीसी से कहा ‘‘हमने अमेरिका में देखा कि राजकोषीय घाटे को थोड़ा टालने से हम अपेक्षाकृत अधिक मजबूत अर्थव्यवस्था बने रहे।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम यह नहीं कर रहे कि हमें अपनी राजकोषीय स्थिति ठीक नहीं करनी है। हम सबको अपनी राजकोषीय स्थिति ठीक करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मेरा ख्याल है कि यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि दर्ज होने के लिए सही संतुलन की जरूरत है।’’

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:34 AM
वाम दलों ने की कोयले घोटाले, रिश्वत मामले की विस्तृत जांच की मांग

नई दिल्ली। वामदलों ने केंद्रीय मंत्रियों पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार के त्यागपत्र देने के बाद कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला और रेल मंत्रालय में रिश्वत मामले की विस्तृत जांच कराने की आज मांग की। माकपा और भाकपा ने सरकार और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पहले दोनों से त्यागपत्र नहीं मांगकर उसने ‘हठ’ दिखाया और बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद को बाधित होने से रोकने के प्रयास नहीं किये। माकपा नेता नीलोत्पल बसु ने कहा, ‘‘उन्होंने कुमार और बंसल से पहले पद छोड़ने के लिए नहीं कहकर संसद का बड़ा नुकसान पहुंचाया है।’’ माकपा के वरिष्ठ नेता बासुदेव अचार्य ने कहा कि सरकार की ‘जिद से बजट सत्र का दूसरा चरण पूरी तरह से बर्बाद हो गया।’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस पार्टी दोनों मंत्रियों के त्यागपत्र की विपक्ष की मांग मान लेती तो संसद की कार्यवाही को तय कार्यक्रम से दो दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं करनी पड़ता।’’ कुमार के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उन्होंने पद से त्यागपत्र ‘अनावश्यक’ विवाद समाप्त करने के लिए दिया, अचार्य ने कहा, ‘‘यह उनकी निजी धारणा हो सकती है लेकिन लोगों की धारणा अलग है। कोयला घोटाले पर सीबीआई की जांच रिपोर्ट को देखने और उसमें परिवर्तन करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अभ्यारोपित किया है। इस रिपोर्ट का मर्म बदलने के लिए अकेले वह ही जिम्मेदार हैं।’’ बसु ने कहा सीबीआई जांच के जरिये ‘कोयला घोटाले के साथ ही (रेलवे) रिश्वत मामले के लिए जिम्मेदार कारकों को सामने लाया जाना चाहिए। दोनों मामलों में अंतर संबंध का भी खुलासा होना चाहिए।’ भाकपा ने भी एक बयान में सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि ‘‘यदि यह बुद्धिमता पहले आ जाती तो बजट सत्र का दूसरा चरण बर्बाद होने से बच जाता। कांग्रेस ने झूठी प्रतिष्ठा के चलते त्यागपत्र लेने का निर्णय देर से किया।’’ बयान में कहा गया, ‘‘संप्रग दो के लिए यह बहुत ही शर्म की बात है कि एक के बाद एक इतने घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं। गत कुछ वर्षों में सात मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में त्यागपत्र देना पड़ा है जबकि एक की मंत्रालय में वापसी हो गई है।’’ भाकपा ने भी कोयला घोटाले पर सीबीआई की जांच रिपोर्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ‘बदलाव’ करने की पूरी तरह से जांच की मांग के साथ ही सीबीआई को एक ‘स्वतंत्र और स्वायत्तशासी’ बनाने की दिशा में कदम उठाने की मांग की।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:38 AM
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का जेल भरो 27 मई से

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27301&stc=1&d=1368301069

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता के खिलाफ 27 मई से दो जून के बीच ‘जेल भरो आंदोलन’ करेगी । सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अश्वनी कुमार और पवन बंसल के इतनी देर से कैबिनेट से इस्तीफा देने से संप्रग सरकार की विश्वनीयता इतनी कम हो गयी है कि कभी बहाल नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि सरकार और उसका पूरा महकमा संसद में उठी आवाजों को सुन नहीं रहा है । ‘‘इसलिए भाजपा ने अब तय किया है कि वह अपनी लडाई सडकों पर ले जाएगी ।’’ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी के रूप में भाजपा ‘वाचडाग’ की भूमिका निभा रही है । हम अपनी लडाई संसद के भीतर लड चुके हैं और अब सडक पर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है । उन्होंने कहा कि 27 मई से दो जून के बीच भाजपा देश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी और जगह जगह पंचायतें कर जनता को संप्रग सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराएगी । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का मानना है कि प्रधानमंत्री से ध्यान हटाने के लिए अश्वनी कुमार और बंसल को बलि का बकरा बनाया गया है ।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:41 AM
मनमोहन के पास इस्तीफे के अलावा और कोई विकल्प नहीं : राजनाथ

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27302&stc=1&d=1368301280

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार सहित हर मोर्चे पर संप्रग सरकार के विफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यदि स्वयं ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण करें तो उनके पास इस्तीफे के अलावा और कोई विकल्प नहीं है । सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजादी के बाद से शायद यह पहली सरकार है, जिस पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं । भ्रष्टाचार के कारण स्थिति बद से बदतर हो गयी है । कोलगेट, रेलगेट और खेलगेट ... प्रश्न सिर्फ एक या दो मंत्रियों का नहीं है । प्रश्न यह है कि पिछले कुछ दिन से जो चल रहा है, वह व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाता है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष) जवाब दें क्या लोकतंत्र में लोकलाज का कोई महत्व नहीं है ? राजनीति में मूल्यों की कोई जगह नहीं है .... प्रधानमंत्री आप स्वयं आत्मनिरीक्षण करें कि क्या करना चाहिए ? यदि प्रधानमंत्री ने ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण किया तो इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं है ।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ‘वाचडाग’ की भूमिका निभा रही है । हम अपनी लडाई संसद के भीतर लड़ चुके हैं और अब सडक पर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है । उन्होंने ऐलान किया कि 27 मई से दो जून के बीच भाजपा देश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी और जगह जगह पंचायतें कर जनता को संप्रग सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराएगी । राजनाथ सिंह ने कहा कि अब इस सरकार के पास एकमात्र विकल्प यह है ,कि इसे जाना चाहिए । चुनाव के अलावा और कोई विकल्प नहीं है । सरकार की साख और विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अत्यंत खराब प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सत्ता दांव पर लगा सकती है पर भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती । कर्नाटक के चुनाव परिणामों के बाद अब भाजपा वहां और अधिक मेहनत करेगी । कर्नाटक में हम जनता के बीच जाएंगे और उसका विश्वास हासिल करेंगे । सिंह ने उम्मीद जतायी कि जनता समझेगी कि भाजपा उसूल की राजनीति करती है । हम राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करते । सरकार बनाना भी उसका हिस्सा है । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता से जुडे महत्वपूर्ण विधेयक मसलन खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण जैसे विधेयकों को कुछ संशोधनों सहित संसद के आगामी सत्र में पारित कराने में भाजपा सहयोग करेगी । ‘‘लेकिन सरकार को सावधानी बरतनी होगी कि इस बीच कोई और मामला प्रकाश में न आ जाए ।’’ कर्नाटक सहित तीन राज्यों के हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन और इसी के आलोक में देश के आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा की सफलता का समय अब आ गया है । प्रतीक्षा करें । 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार बनेगी । जब कभी लंबी छलांग लगानी होती है तो चार कदम पीछे हटना पडता है ।’’ संप्रग पर प्रहार जारी रखते हुए सिंह ने कहा कि 2004 में जब मनमोहन सिंह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो कहा गया था कि देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और सिद्धांतवादी राजनीति का युग शुरू होगा लेकिन आज की तारीख में उनकी दोनों ही छवि ध्वस्त हो चुकी है । 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही जेपीसी के समक्ष पेश होने का आग्रह पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा बार बार कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया जा रहा है। सिंह ने सोनिया और मनमोहन से सवाल किया कि क्या भ्रष्टाचार को ढंकने की कोशिश हो रही है ? देश की जनता जवाब चाहती है कि सत्ता बडी है या फिर राष्ट्र । यदि दोनों मंत्रियों (रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और कानून मंत्री अश्वनी कुमार) के इस्तीफे संसद सत्र चलते हो जाते तो बजट सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती । उन्होंने कहा कि भाजपा सहित विपक्षी दलों की चिन्ता दो महत्वपूर्ण विधेयकों यानी खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों को लेकर है । हम चाहते थे कि कुछ संशोधनों सहित ये विधेयक पारित हो जाते । लेकिन कांग्रेस अब घडियाली आंसू बहा रही है । सदन नहीं चलने के पीछे कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग जिम्मेदार है । सिंह ने कहा कि अश्वनी कुमार कह रहे हैं कि उन्होंने कोई गलती नहीं की लेकिन देश उनसे जानना चाहता है कि उन्होंने किसे बचाने के लिए ये सब किया । क्यों सीबीआई की उस रिपोर्ट में अपने कार्यालय में फेरबदल किया जो उच्चतम न्यायालय में पेश की जानी थी । महंगाई बढने के लिए संप्रग सरकार को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर की बुनियाद रखने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार जानी जाएगी जबकि इसका दु:खद अंत करने के लिए मनमोहन सिंह जाने जाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत बडी कूटनीतिक विफलता है कि भारत के उसके किसी भी पडोसी देश से रिश्ते बेहतर नहीं रह गये हैं । चीन ने हाल ही में घुसपैठ की । हमें हाल ही में विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि भारतीय सीमा में सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि इस संबंध में वस्तुस्थिति क्या है ? दौलत बेग ओल्डी में चीन की घुसपैठ के बारे में सिंह ने कहा कि ये चीन का पहला दुस्साहस नहीं है । पाक अधिकृत कश्मीर में चीन की सेना जमी है । अरूणाचल प्रदेश पर चीन अपना दावा कर रहा है । चीन की पनडुब्बियां हिन्द महासागर में चक्कर लगा रही हैं । उन्होंने कहा कि चीन भारत को चारों ओर से घेरने की कोशिश कर रहा है । सरकार में कूटनीतिक कुशलता नहीं होने की वजह से यह संकट पैदा हुआ है । सिंह ने आश्वासन दिया कि जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न है, भाजपा सरकार के साथ खडी नजर आएगी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:43 AM
बंसल के इस्तीफे के मुद्दे पर उमर ने साधा टीवी न्यूज चैनलों पर निशाना

श्रीनगर। केंद्रीय रेल मंत्री पद से कल पवन कुमार बंसल के इस्तीफे से ‘घंटों’ पहले टीवी न्यूज चैनलों द्वारा उनके इस्तीफे का एलान कर दिए जाने पर आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टीवी चैनलों को आड़े हाथ लिया । उमर ने आज माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा, ‘‘तो यदि पवन बंसल ने कल रात 8:30 बजे के बाद इस्तीफा दिया तो चैनल इसका एलान घंटों पहले कैसे करने लगे ? घटिया पत्रकारिता ?’’ मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘‘आप कह सकते हैं कि उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया या उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया पर जब तक उन्होंने इस्तीफे का पत्र नहीं सौंपा है तब उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।’’

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:47 AM
बादल ने सरबजीत की मौत के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27303&stc=1&d=1368301610

भिखीविंड (तरनतारन)। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने अगर समय पर मेहनत की होती तो सरबजीत को बचाया जा सकता था । सरबजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य विधानसभा ने चार बार प्रस्ताव पास किया और केंद्र को भेजा जिसमें अपील की गई कि सरबजीत की यथाशीघ्र रिहाई के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं लेकिन केंद्र ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । सरबजीत के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपते हुए उन्होंने कहा, ‘बहरहाल पूरा देश और खासकर पंजाब संकट की इस घड़ी में सरबजीत सिंह के परिवार के साथ है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरबजीत सिंह शहीद हैं जिन्हें भारतीय होने के कारण पाकिस्तानी जेल में बहुत पीड़ा सहनी पड़ी । उन्होंने घोषणा की कि सरबजीत की बड़ी बेटी स्वप्नदीप कौर को राज्य सरकार में नायब तहसीलदार के रूप में भर्ती किया जाएगा और छोटी बेटी पूनम को शिक्षिका का पद दिया जाएगा । उन्होंने कहा, ‘मंत्रिपरिषद् की अगली बैठक में इन पदों को कैबिनेट की मंजूरी दे दी जाएगी।’ सरबजीत की रिहाई के लिए उसके परिवार द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सम्मिलित प्रयास के कारण पूरे देश ने सरबजीत की रिहाई के लिए प्रार्थना की जिसने पाकिस्तान की जेल में 23 वर्ष से ज्यादा बिताए । पाकिस्तानी जेल में बंद अन्य भारतीय कैदियों की रिहाई का प्रयास करने का संकल्प लेने के लिए सरबजीत की बहन दलबीर कौर की प्रशंसा करते हुए बादल ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पूर्ण समर्थन और सहयोग देगी।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:49 AM
विधानसभा में कांग्रेस की जीत, कर्नाटक के लिए ठीक: येदियुरप्पा

उधाकमंडलम (तमिलनाडु)। कर्नाटक जनता पक्ष अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने पांच मई को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को राज्य के लिए अच्छा बताया है लेकिन कहा कि यह देखने की बात होगी कि पार्टी किस तरह शासन करती है। बोटनिकल गार्डन्स में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां...कांग्रेस की जीत कर्नाटक के लिए अच्छी है। पार्टी के लिए यह हनीमून का समय है और यह देखना होगा कि वे (नेता) भविष्य में कैसे शासन करते हैं।’’ लंबे समय बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए उनकी पार्टी को जिम्मेदार ठहराने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा लोगों ने यह जनादेश दिया है और उनकी पार्टी इसमें कुछ नहीं कर सकती। भाजपा में वापसी से स्पष्ट रूप से इंकार करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि पांच माह पुरानी उनकी पार्टी केजेपी ने विधानसभा चुनाव में कुल 10 फीसदी वोट और छह सीटें हासिल की।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:51 AM
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग को अनुचित ठहराया

नई दिल्ली। कोयला आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग को अनुचित बताते हुए कांग्रेस ने आज विपक्षी पार्टी पर जवाबी हमला किया और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उसे मिली करारी शिकस्त की आज याद दिलाई। कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उस टिप्पणी का जवाब दे रही थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। आडवाणी ने कहा था कि प्रधानमंत्री का बचाव कर रहे विधि मंत्री को हटाने के फैसले के बाद अब प्रधानमंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मांग को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में जनादेश का तार्किक परिणति विगत नौ वर्षों से अधिक समय से भाजपा की नीतियों, राजनीति और दर्शन का गंभीर, सतत और सचेत आत्ममंथन के रूप में होना चाहिए।’’ केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफे में विलंब के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा, ‘‘भाजपा ने अपने पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जब उनका इस्तीफा मांगा गया था तो भाजपा ने उनकी किस्मत पर फैसला करने के लिए कितने महीने का समय लिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के पास इस्तीफा मांगने के सिवाय और कोई काम नहीं बचा है।’’ पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है और यह ‘‘भाजपा की उन काल्पनिक मांगों में से एक है। यह पूरी तरह अनुचित और गैर जरूरी है।’’ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी मांग को खारिज कर दिया और कहा, ‘‘यही कारण है कि क्यों राजनैतिक जीवन में लोग वैसा करने से इंकार कर देते हैं जिसे करना नैतिक रूप से सही है क्योंकि इसे सही नजरिए में नहीं लिया जाता। आप इसे कमजोरी के प्रतीक के तौर पर लेते हैं।’’ कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जहां दो केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे को उचित ठहराया, वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का ऐसा कभी चरित्र नहीं रहा है।’’ पार्टी में एक राय है कि प्रधानमंत्री सिर्फ नीतिगत फैसलों से निपटे जो विधायिका के क्षेत्र में रहा। साथ ही यह भी गौर किया कि कोयला ब्लॉक आवंटन की नीति ‘‘पूर्ववर्ती राजग सरकार की नीति का ही विस्तार है।’’ बंसल और कुमार के इस्तीफे के पक्ष में फैसला करने वाली कांग्रेस ने इसलिए प्रधानमंत्री का जोरदार तरीके से बचाव करने और नीति के समर्थन में भाजपा के नेताओं द्वारा पूर्व में दिए गए बयान का हवाला देकर कोयला आवंटन मुद्दे पर भाजपा को घेरने का फैसला किया। दास ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों का हवाला दिया ताकि यह दर्शा सकें कि वे मौजूदा नीति के पक्ष में थे। दास ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते भाजपा को जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने संसद का बेशकीमती समय नष्ट करने के लिए भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसा विपक्षी पार्टी की ‘लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना’ हरकत के कारण हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘संसद में खेले गए इस्तीफे के नाटक से भाजपा को कोई लाभ नहीं मिला बल्कि उसे कर्नाटक में नुकसान उठाना पड़ा। भाजपा को अपनी हार को सही तरीके से स्वीकार करना चाहिए और इस तरह की मांग करने की बजाय अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।’’ प्रधानमंत्री और निवर्तमान विधि मंत्री की भूमिका के बीच भेद करने का प्रयास करते हुए खुर्शीद ने कुमार के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के विपक्ष के प्रयास को नामंजूर कर दिया।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:51 AM
कोलकाता में शुरू हुआ पहला अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र

कोलकाता। कोलकाता में आज पहले अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ‘ऐडलाइफ केयरिंग माइंड्स’ की शुरुआत की गई, जिसमें एक ही प्रतिष्ठान में कई सारी सेवाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य केंद्र की निदेशक मीनू बुधिया ने कहा, ‘साइकोमेट्रिक (मनोवैज्ञानिक विकारों को मापने की विधि एवं अध्ययन) मूल्यांकन और इसके विस्तृत निदान के अलावा विशेष कार्यशाला का आयोजन कर इससे पीड़ित मरीज, उनकी देखभाल करने वालों और समुदाय को मनोविज्ञान की शिक्षा दी जाएगी।’

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 12:56 AM
मोबाइल को ‘घोषित उत्पाद’ की सूची में शामिल करने से इन्कार

मसूरी। राज्यों के वित्त मंत्रियों ने उत्पाद एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) के तहत ‘घोषित उत्पादों’ की सूची में मोबाइल फोन और टैबलेट को शामिल करने के केंद्र के आग्रह को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह विचार तर्कसंगत नहीं है। इस सूची में शामिल उत्पादों पर कर की दर कम रखी जाती है। जीएसटी से जुड़ी राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने यहां हुई दो दिन की बैठक के समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मोबाइल फोन और टैबलेट को घोषित वस्तुओं की सूची में शामिल करने के आग्रह पर चर्चा हुई और इसे खारिज कर दिया गया । उन्होंने कहा, ‘‘समिति का मानना है कि यह विचार तर्कसंगत नहीं है और जीएसटी प्रणाली में किसी भी वस्तु को घोषित उत्पाद की सूची में नहीं रखा जा सकता।’’ जीएसटी समिति ने मोबाइल को घोषित उत्पादों की सूची में इन्कार कर दिया है।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 02:23 AM
संगीत स्टार कल कार्यक्रम पेश करेंगे

कोच्चि। संगीत सितारे शंकर-एहसान-लॉय कल यहां कार्यक्रम पेश करेंगे। यह कार्यक्रम आइडिया रॉक्स इंडिया के सोलह शहरों के टूर का हिस्सा है जिसमें शंकर-एहसान-लॉय और मीका देश के विभिन्न हिस्सों में श्रेष्ठ संगीत प्रतिभाओं की खोज पर निकले हैं। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आइडिया रॉक्स इंडिया की अवधारणा 2005 में बनी थी और अब इसका यह पांचवां संस्करण हैं। इसका लक्ष्य क्षेत्र से उन श्रेष्ठ गायन प्रतिभाओं की पहचान करना है। जाने माने संगीत स्टार अंतिम दौर में पहुंचने वाले पांच शीर्ष प्रतिभाओं में से विजेता का चयन करेंगे।

Dark Saint Alaick
12-05-2013, 02:24 AM
किरण ने सीबीआई को मजबूत स्वतंत्र जांच एजेंसी बनाने पर दिया जोर

चंडीगढ। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज आरोप लगाया कि सीबीआई के कामकाज में केंद्र सरकार के बढते हस्तक्षेप के चलते प्रमुख जांच एजेंसी ‘पिंजरे में बंद तोता’ बन गई है। किरण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ऐसे मजबूत कानून नहीं बना रही जिससे सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था के रूप में कार्य कर सके। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई के कामकाज में केंद्र के बढते हस्तक्षेप से एजेंसी पिंजरे में बंद एक तोता बन गई है। केंद्र एजेंसी को खींचतान और दबाव से बचाने के लिए मजबूत कानून नहीं बना रही है।’ किरण ने कोयला घोटाले की जांच को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई उस टिप्पणी का स्वागत किया जिसमें उसने कहा था कि सीबीआई ‘पिंजरे में बंद तोता है जो अपने मालिक के शब्द बोलता है।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:18 AM
अभी येदियुरप्पा की वापसी का कोई प्रस्ताव नहीं : भाजपा

बेंगलूर। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारी भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता बी.एस. येदियुरप्पा की वापसी का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। येदियुरप्पा ने कर्नाटक में भाजपा को भारी नुकसान पहुंचाया और राज्य में सत्ता में पुन: वापसी की उसकी उम्मीदों को धूमिल कर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि यदि भाजपा में येदियुरप्पा की वापसी का कोई प्रस्ताव आता है तो केंद्रीय नेतृत्व इसे देखेगा। जोशी ने कहा कि अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। भाजपा राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में सत्ता विरोधी लहर के चलते हार गई और कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 121 सीटें हासिल कर राज्य की कुर्सी सात साल बाद फिर प्राप्त कर ली। भाजपा और जद (एस) को चालीस-चालीस सीटें ही मिल पाई। येदियुरप्पा के कर्नाटक जनता पक्ष को मात्र छह सीटें मिलीं, लेकिन 10 प्रतिशत मतों की सेंध से इसने भाजपा का पतन निश्चित कर दिया। अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट में नाम आने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को विवश हुए येदियुरप्पा ने गत दिसंबर में भाजपा छोड़ दी थी और कर्नाटक जनता पक्ष की कमान संभाल ली थी। यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों कल्याण सिंह, मदनलाल खुराना और उमा भारती की तरह येदियुरप्पा की वापसी के भी कोई अवसर हैं, जोशी ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं, यह केंद्रीय नेतृत्व का मामला है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पार्टी के सामने अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। जोशी ने स्वीकार किया कि येदियुरप्पा की केजेपी और बी. श्रीरामुलू की बीएसआर कांग्रेस ने काफी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के परंपरागत वोटों के तीन हिस्सों में बंट जाने से हमें बड़ा नुकसान हुआ। जोशी ने कहा कि हमारे तत्कालीन नेता (येदियुरप्पा) अंदरूनी खींचतान और अनुचित गतिविधियों को नियंत्रित नहीं कर पाए। पार्टी को एक ऐसे व्यक्ति (येदियुरप्पा) की वजह से सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ा, जिसने बाद में पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पार्टी विकास कार्यों के बारे में लोगों को समझाने में विफल रही और वह मतदाताओं को केंद्र में कांग्रेस के ‘कुशासन’ के बारे में भी समझाने में विफल रही। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को केंद्र में भ्रष्टाचार के अनेक आरोपों से घिरे रहने की वजह से सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा और भाजपा राज्य में पिछले संसदीय चुनाव में मिली सीटों के बराबर सीट हासिल करेगी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:18 AM
सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा ब्रिटेन
अक्षय ऊर्जा मॉडल का करेंगे अध्ययन

नई दिल्ली। ब्रिटेन के अक्षय ऊर्जा मॉडल का अध्ययन करने के लिए सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा और अपने ब्रिटिश समकक्षों के साथ जलवायु परिवर्तन तथा न्यूनतम कार्बन वृद्धि पर चर्चा करेगा। इस दौरे का आयोजन भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के सहयोग से जलवायु संसद कर रही है। जलवायु संसद विभिन्न दलों के सांसदों का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। वहां जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में सांसद जे. डी. सीलम, बोचा झांसी लक्ष्मी, वंदना चव्हाण, कलिकेश नारायण सिंहदेव, अली अनवर अंसारी और अलका बलराम क्षत्रिय होंगे। ये सभी जलवायु संसद के सदस्य हैं। जलवायु संसद से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन दिवसीय यह दौरा कल से शुरू होगा, जिसके तहत सांसदों की ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन तथा अक्षय ऊर्जा विशेषज्ञों, संस्थानों, सरकारी निकायों और मंत्रियों के साथ बैठकें होंगी। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि बैठकों में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के उन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिनमें विधायी कार्रवाई की जरूरत है। बांग्लादेश से जुनैद अहमद पलक और मुराद अली तथा श्रीलंका के बेर्नाडिन रोज सेनानायके और विजिता हेरात जलवायु परिवर्तन पर दक्षिण एशियाई प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण ने बताया कि ब्रिटेन ने कार्बन उत्सर्जन करने वाले जीवाश्म ईंधन का उपयोग कारगर तरीके से कम कर दिया है। ब्रिटेन जाने से हरित वृद्धि के लिए उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानने का बेहतर अवसर मिलेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दौरा अक्षय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा और न्यूनतम कार्बन वृद्धि के क्षेत्र में चुनौतियों तथा विधायी विकल्पों के संसदीय तालमेल को गहरा करने में मददगार होगा। केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा और राजीव शुक्ला ‘क्लाइमेट पार्लियामेंट इंडिया स्टीयरिंग कमेटी’ के संरक्षक हैं और भाजपा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी इसके अध्यक्ष हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:19 AM
सांसदों के गैरसरकारी विदेश दौरों पर सख्त दिशा निर्देश

नई दिल्ली। सांसदों के गैरसरकारी विदेश दौरों के सम्बंध में लोकसभा सचिवालय ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष को ऐसे दौरों के मकसद के बारे में बताना आवश्यक होगा। लोकसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि सांसदों को अपने गैरसरकारी विदेश दौरों के प्रायोजन और प्रस्तावित आतिथ्य सत्कार के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को सूचित करना होगा। सचिवालय ने इस सम्बंध में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि सदस्य को किसी विदेशी स्रोत अर्थात किसी देश की सरकार, संगठनों आदि से कोई आमंत्रण सीधे प्राप्त होता है, तो दौरे के मकसद तथा स्वीकार किए जाने वाले आतिथ्य सत्कार का पूर्ण विवरण देते हुए आमंत्रण पत्र की एक प्रति विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भेजनी होगी। भाजपा के एक वरिष्ठ लोकसभा सदस्य ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि कई सदस्यों के बारे में ऐसा देखने में आया था कि वे विभिन्न विदेशी कंपनियों या संस्थाओं आदि के निमंत्रण पर लोकसभा अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिए बिना विदेश चले जाते हैं, जिससे सदन और समितियों का कामकाज बाधित होता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यह मामला संसद की आचार समिति के समक्ष आया था और समिति ने ही पूरे मामले पर गौर करने के बाद इस प्रकार के दिशा निर्देश जारी करने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि ऐसे विदेशी दौरों के लिए सदस्य को विदेश मंत्रालय से राजनीतिक स्वीकृति हासिल करनी होगी। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय से राजनीतिक स्वीकृति हासिल करने के साथ ही सदस्य को विदेश यात्रा के दौरान मिलने वाले किसी विदेशी आतिथ्य सत्कार को स्वीकार करने के लिए गृह मंत्रालय (एफसीआरए प्रभाग) से भी अनुमति हासिल करनी होगी। इन दोनों मंत्रालयों से अनुमति हासिल करने के बाद आमंत्रण से सम्बंधित पूरे ब्यौरे की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को देनी होगी। सचिवालय ने सदस्यों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि ऐसे दौरों के दौरान सदस्यों के किसी भी क्रियाकलाप से कोई ऐसा संकेत नहीं जाना चाहिए कि सांसद, संसद की ओर से सरकारी दौरे पर हैं। निर्देश में यह भी कहा गया है कि आतिथ्य स्वीकार करने से पूर्व सदस्यों को आतिथ्य प्रदान करने वाले संगठन या संस्था की विश्वसनीयता के बारे में स्वयं संतुष्ट होना होगा। सांसदों से इन दिशा निर्देशों के पालन में सहयोग की अपील की गई है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:19 AM
सांसदों ने नहीं किया संसदीय कार्यवाही के नियमों का पालन

नई दिल्ली। संसद का तीन महीने तक चला बजट सत्र निर्धारित समय से दो दिन पूर्व ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामे के कारण संसद का बहुमूल्य समय नष्ट हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के आचरण और व्यवहार सम्बंधी एक विशेष निर्देशिका है, जिसका सदस्यों को पालन करना होता है। इस निर्देशिका का सबसे पहला ही नियम कहता है कि कार्यवाही की गरिमा और गंभीरता को दृष्टि में रखते हुए किसी भी सदस्य को किसी भी प्रकार का नारा नहीं लगाना चाहिए और सदन के मध्यस्थल यानी आसन के समक्ष धरना नहीं देना चाहिए। दो चरणों में चले संसद के इस बजट सत्र में ये नियम जमकर टूटे। पहले चरण में ही तेलंगाना राष्ट्र समिति की विजयाशांति अलग तेलंगाना राष्ट्र के मुद्दे को लेकर आसन के समक्ष धरना देकर बैठ गई थीं। 22 अप्रेल से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में मुख्य विपक्षी दल भाजपा, अकाली दल, अन्नाद्रमुक, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जबर्दस्त हंगामा और नारेबाजी की। गौरतलब है कि कोयला ब्लाक आवंटन, सीबीआई रिपोर्ट में हस्तक्षेप, रेलवे रिश्वत जैसे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री, विधि मंत्री और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भाजपा के सदस्यों ने बजट सत्र के दूसरे चरण में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। वामदलों ने भी भाजपा की मांग से सहमति जताते हुए आसन के समक्ष आकर नारे लगाए। हंगामे के कारण इस चरण में लोकसभा का 92 घंटे से अधिक समय और राज्यसभा का भी 82 घंटे से अधिक कामकाजी समय बर्बाद हुआ। इसी प्रकार अकाली दल के सदस्यों ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किए जाने के अदालत के फैसले को लेकर इन दंगों की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। इस दौरान अन्नाद्रमुक ने श्रीलंकाई तमिलों, समाजवादी पार्टी ने सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने और बसपा ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए नारेबाजी की। निर्देशिका का ही एक अन्य नियम कहता है कि प्रदर्शनीय वस्तुओं का सदन में प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ सत्रों की कार्यवाही को देखा जाए, तो विभिन्न दलों के सदस्यों ने दोनों ही सदनों में जमकर ‘प्लेकार्ड’ का प्रदर्शन किया। निर्देशिका में एक परंपरा का भी उल्लेख है कि जब कोई सदस्य आसन की अनुमति से भाषण कर रहा हो, तो अन्य सदस्य उसमें बाधा नहीं डालेंगे, लेकिन यह परंपरा तो पूरी तरह समाप्त होती दिख रही है, क्योंकि दूसरे पक्ष के सदस्यों के भाषण में बाधा डालना अब आम बात हो गई है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:20 AM
राज्यों पर निर्भरता खत्म करेगा अल्पसंख्यक मंत्रालय
प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में गुजरात लगा रहा अड़ंगा

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने गुजरात सरकार के विरोध से जुड़े मामले और कार्यान्वयन सम्बंधी परेशानियों के मद्देनजर अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति सम्बंधी योजना को लेकर राज्यों पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति के बारे में राज्यों पर निर्भरता खत्म करने की योजना बनाई है। अधिकारियों से इस बारे में बातचीत हुई है। हम छात्रवृत्ति के लिए पूरी धनराशि का आवंटन केंद्र की ओर से करने की व्यवस्था करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत साल 2008 में की गई थी। इसके तहत मुस्लिम सहित पांचों अल्पसंख्यक समुदायों के उन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिनके माता-पिता की सालाना आय एक लाख से कम होती है। इसमें केंद्र 75 फीसदी राशि का भुगतान करता है, जबकि 25 फीसदी सम्बंधित राज्य को करना होता है। गुजरात सरकार इस योजना को ‘भेदभावपूर्ण’ बताकर इसका विरोध करती रही है। उसका कहना है कि केंद्र की यह योजना धर्म पर आधारित है और केंद्र इसके कार्यान्वयन के लिए उसे बाध्य नहीं कर सकता तथा राज्य में पहले से ही सभी धर्मों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की ऐसी योजना चल रही है। गुजरात उच्च न्यायालय ने इस योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया था। इस फैसले को गुजरात सरकार ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी, लेकिन पिछले दिनों देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी उच्च न्यायालय के इस आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। गुजरात सरकार के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर रहमान खान ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि मोदी (गुजरात के मुख्यमंत्री) का रुख किस तरह का है। वैसे यह पूरा मामला अदालत में है, इसलिए मैं इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहंूगा। मंत्रालय के सूत्रों की मानें, तो गुजरात सरकार के इस रुख के अलावा कई दूसरे राज्यों में इसके कार्यान्वयन में आ रही परेशानियों के कारण राज्यों पर निर्भरता को खत्म करने का फैसला किया गया है। इस योजना के कार्यान्वयन में खामी सबसे अधिक पूर्वोत्तर के राज्यों में देखने को मिली है। रहमान खान ने कहा कि हमारी कोशिश अधिक से अधिक छात्रों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की है। हम इसके कार्यान्वयन में और तेजी लाने की कोशिश करेंगे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:20 AM
कान्स्टेबल को पत्नी की हत्या के मामले में नहीं मिली जमानत

नई दिल्ली। वर्ष 2011 में पत्नी की कथित हत्या करने के आरोपी, पुलिस के एक कान्सटेबल का जमानत के लिए आग्रह दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आरोपी जमानत मिलने पर फरार हो सकता है। दिल्ली पुलिस के कान्सटेबल वीरेंद्र सिंह का जमानत के लिए आग्रह खारिज करते हुए न्यायमूर्ति आर वी ईश्वर ने कहा ‘परिस्थितियों, जिरह और रिकॉर्ड में दर्ज सामग्री के आधार पर मुझे नहीं लगता कि इस मामले में जमानत दी जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को जमानत दे दी जाती है तो वह फरार हो सकता है। उन्होंने घटना के बाद आरोपी के आचरण का भी जिक्र किया। सिंह का यह तर्क अदालत ने खारिज कर दिया कि उसकी मां सहित इस मामले के अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और वह भी इसका हकदार है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 26 सितंबर 2011 को हुई घटना से पहले, कान्सटेबल की पत्नी ने सुबह पीसीआर वैन को फोन कर बुलाया और कहा कि वह शकरपुर स्थित पुलिस कालोनी के क्वार्टर नंबर 112 से बोल रही है। उसने कहा कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसे मार डालने की धमकी दी है। जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी के परिवार की एक महिला ने कहा कि घर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया। बाद में पुलिस को मकान में ताला लगा हुआ मिला। मृतका के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि घटना के तत्काल बाद परिवार वाले महिला का शव अपने पैतृक गांव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उच्च न्यायालय ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि आरोपी कान्सटेबल ने 27 सितंबर 2011 को अपने वरिष्ठ अधिकारी को फोन कर 10 दिन की छुट्टी मांगी और कहा कि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार है। लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:23 AM
बेगम हजरत महल की नेपाल स्थित मजार बुरी हालत में

नई दिल्ली। नवाब वाजिद अली शाह की पहली पत्नी बेगम हजरत महल की नेपाल स्थित मजार बहुत बुरी हालत में है और सामाजिक संगठनों ने बहादुर शाह जफर की रंगून स्थित मजार से उनके अवशेष भारत लाने की तर्ज पर बेगम की मजार को लेकर भी कुछ ऐसे ही कदम उठाने की पहल की है। इतिहासकार अमरेश मिश्रा ने कहा कि वह हाल ही में नेपाल गए, जहां बेगम की मजार देखकर उन्हें काफी तकलीफ हुई। बेगम अवध में रहती थीं और अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह में उनकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्हें अवध की बेगम के नाम से भी जाना जाता है। मिश्रा ने बताया कि बेगम के पति को जब कलकत्ता में निर्वासित जीवन जीने पर मजबूर किया गया, तो उन्होंने अवध की कमान संभाली और लखनऊ पर पूरा नियंत्रण कर लिया। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे बिरजिस कादिर को अवध का वली (शासक) बना दिया। उन्होंने नेपाल में शरण ली और वहीं 1879 में उनका देहान्त हुआ। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों की ओर से कोशिश हो रही है कि बेगम की मजार का जीर्णोद्धार किया जाए या फिर उनके अवशेष भारत लाये जाएं। अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के विद्रोह पर कई पुस्तकें लिख चुके और इस विषय में विशेषज्ञता रखने वाले मिश्रा ने बताया कि भारत के संसाधन और धन यूरोप गया तभी यूरोप में औद्योगिक क्रान्ति हो पाई। ब्रिटिश बंगाल आर्मी अंग्रेजों की ताकत थी, जिसके दम पर वह पूरे एशिया में कब्जा जमाने की सोच रही थी। मिश्रा ने बताया कि ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में शायद पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी निगमित कंपनी के जरिए किसी राष्ट्र पर शासन किया गया हो। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने भारत आने के बाद भीषण नरसंहार किया। भारत की आबादी उस समय 15 करोड़ थी। करीब एक करोड़ भारतीय मार दिए गए। अवध की आबादी उस समय एक करोड़ थी और इनमें से 45 लाख लोग कत्ल कर दिए गए। मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में भारत महाशक्ति बने, जैसा कहा जा रहा है और भारत के हित पश्चिमी देशों से टकराएं, तो एक बार फिर 1857 जैसा मंजर हो।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:23 AM
हर 29 मिनट पर एक बलात्कार, हर 15 मिनट पर छेड़छाड़

नई दिल्ली। देश में हर 15 मिनट पर एक महिला से छेड़छाड़ होती है, हर 29 मिनट पर एक महिला के बलात्कार का मामला होता है और हर 53 मिनट पर एक महिला का यौन उत्पीड़न होता है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सामाजिक अनुसंधान केन्द्र ने इस बात का आकलन करने के लिए अध्ययन किया कि महिलाओं को लेकर संवेदनशीलता के लिहाज से देश के चार राज्यों में स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमियों ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्या कुछ शामिल किया । उन्होंने बताया कि केन्द्र ने कई महत्वपूर्ण सिफारिशें कीं। इनमें से एक यह है कि हर प्रशिक्षण में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता का पाठ पढाया जाए और राज्यों की जरूरत के हिसाब से विशेष प्रशिक्षण दिया जाए । मसलन आंध्र प्रदेश में महिलाओं की तस्करी होती है तो देश के उत्तर और पश्चिमी भाग में आम तौर पर मादा भ्रूण हत्या और दहेज हत्या के मामले होते हैं । दिसंबर 2012 में चलती बस में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद देश भर में बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों की बाढ़ के बीच राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड्स ब्यूरो के महिलाओं के प्रति अपराध संबंधी आंकडे दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग की एक रिपोर्ट में पेश किये गये हैं। इनमें हर 15 मिनट पर किसी महिला से छेड़छाड़, हर 29 मिनट पर किसी महिला से बलात्कार, हर 77 मिनट पर किसी महिला की दहेज के कारण हत्या, हर 53 मिनट पर किसी महिला का यौन उत्पीड़न और हर नौ मिनट पर पति द्वारा क्रूरता बरते जाने के मामले होेते हैं। आयोग ने सिफारिश की है कि पुलिस में हर स्तर पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है। यह काम सकारात्मक रूप से होना चाहिए ताकि पुलिस में कम से कम 33 प्रतिशत महिलाओं की संख्या हो। अधिकारी ने बताया कि गैर सरकारी संगठनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे महिलाओं से जुडे मुद्दों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ायें और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों को प्रकाश में लायें। साथ ही वे महिलाओं पर होने वाले अपराधों की जांच में पुलिस की सहायता भी करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सर्वे और अनुसंधान बताते हैं कि महिलाएं अकसर हिंसा या कू्ररता के मामलों में पुलिस के पास जाना पसंद नहीं करतीं । यदि मामला दर्ज भी हो जाता है तो दोष साबित होने की दर काफी कम है । ऐसे में आयोग का मानना है कि पुलिस को हर स्तर पर महिलाओं से जुडे मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाना आवश्यक है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:24 AM
संसदीय समिति किशोर आयु 16 साल तय करने के पक्ष में

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ अवयस्कों द्वारा किए जा रहे अपराधों में वृद्धि का हवाला देते हुए एक संसदीय समिति ने लड़कों में किशोर आयु 18 साल से घटा कर 16 साल करने की सिफारिश की है। साथ ही समिति ने महिलाओं के खिलाफ किशोरों द्वारा किए जाने वाले अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाने के लिए गंभीर बहस करने का सुझाव भी दिया है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए महिलाओं की आधिकारिता पर संसदीय समिति ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि लड़कों में किशोर आयु 18 साल से घटा कर 16 साल की जाए, ताकि उनके द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए जाने वाले अपराधों के लिए उन पर देश के विभिन्न कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जा सके। ‘यौन दुर्व्यवहार तथा देह व्यापार पीड़ित और उनका पुनर्वास’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता के तहत 22,740 दंडनीय अपराधों को किशोरों ने वर्ष 2010 में अंजाम दिया। वर्ष 2011 में यह आंकड़ा 10.5 फीसदी बढ कर 25,125 हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ किशोरों द्वारा किए जाने वाले अपराध में लगातार वृद्धि हुई है। वर्ष 2010 में बलात्कार के 858 मामलों, महिलाओं के अपहरण के 391 मामलों और छेड़छाड़ के 536 मामलों में किशोर लिप्त थे। वर्ष 2011 में दुष्कर्म के 1,149 मामलों, महिलाओं के अपहरण के 600 मामलों और छेड़छाड़ के 573 मामलों में किशोर लिप्त थे। समिति ने पकड़े गए किशोरों के प्रोफाइल का भी विश्लेषण किया और पाया कि ज्यादातर अपराधों को 16 साल से 18 साल तक की उम्र के किशोरों ने अंजाम दिया। किशोर न्याय कानून, 1986 के अनुसार 16 साल से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम उम्र की लड़की को किशोर माना गया था, लेकिन वर्ष 2000 में कानून में संशोधन किया गया और पुरुष तथा महिला किशोरों की उम्र 18 साल तय कर दी गई। समिति ने कहा है कि वह महिलाओं के खिलाफ विभिन्न अपराधों में किशोरों की संलिप्तता के बढ़ते चलन पर सतर्क करना चाहती है। रिपोर्ट में 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि इसमें एक किशोर की संलिप्तता इस चलन पर रोक के लिए एक गंभीर बहस की जरूरत पर जोर देती है और बहस में कानून एजेंसियों सहित विभिन्न पक्षों को शामिल होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:24 AM
संथाल बना रहे हैं अंधविश्वास समाप्त करने के लिए नियम निर्देश पुस्तिका

जमशेदपुर। संथाल आदिवासियों में जादू टोना और दहेज के लिए हत्या के बढ़ते मामलों के बीच पूर्वी भारत में रहने वाला यह समुदाय सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने के लिए एक नियम निर्देश पुस्तिका तैयार कर रहा है। दो प्रमुख संथाल संगठनों ‘आल इंडिया माझी परगना मंडवा’ और ‘आदिवासी सेंगल अभियान’ की हाल ही में हुई एक बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। यह संगठन आदिवासियों के जीवन में सुधार के लिए काम कर रहे हैं। असम, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड से आए इन दोनो संगठनों के 24 प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया। आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सलखान मुरमु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन ने आदिवासियों में जागरूकता अभियान चलाया है ताकि वह महिलाओं को डायन बताकर उनकी हत्या जैसे अपराधों से दूर रहें। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा में संथाल परिवारों द्वारा दहेज की मांग किए जाने के कुछ मामले सामने आने के बाद नियम पुस्तिका तैयार करने की जरूरत महसूस हुई। मुरमु ने बताया कि आदिवासी परंपराओं में दहेज निषेध है और संथाल समुदाय में वर पक्ष को कन्या पक्ष की तरफ से किसी भी तरह का दहेज नहीं दिया जा सकता। हालांकि 2 मई की बैठक में कुछ युवकों द्वारा इस तरह की मांग किए जाने की बात उठी थी। मुरमु ने बताया कि नियम निर्देश से संबंधित पुस्तक तैयार हो गई है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:25 AM
कानून और नीति बनाने में लोगों की सहभागिता पर रायशुमारी
एनएसी ने कहा, देश की जनता को हर फैसले में भाग लेने का अधिकार

नई दिल्ली। देश में कानून और नीति बनाने में लोगों की सहभागिता को जरूरी बताते हुए सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) ने विधायी प्रक्रियाओं से पहले लोगों की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की है और आम लोगों से इस बारे में राय मांगी है। एनएसी ने कहा है कि संविधान के तहत देश की जनता को सभी मामलों में हर फैसले में भाग लेने का अधिकार है। कानून और नीति बनाने की संसदीय प्रक्रिया से पूर्व परामर्श जरूरी है, ताकि प्रतिनिधित्व वाले लोकतंत्र से सहभागिता वाले और विचारात्मक लोकतंत्र की ओर बढ़ा जा सके। विशेष रूप से कानून और नीति बनाने में लोगों की जवाबदेही तय की जा सके। शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही से सम्बंधित एनएसी के कार्यसमूह ने हालांकि यह भी कहा कि यह संसद की विधायी प्रक्रियाओं को बदलने का प्रयास नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय की अध्यक्षता वाले कार्यसमूह ने ‘प्रीलेजिस्लेटिव प्रोसेस’ (विधायी प्रक्रियाओं से पहले की प्रक्रिया) पर अपने वक्तव्य में कहा कि इसका उद्देश्य देश में कानून बनाने की प्रक्रिया को लोकतंत्रात्मक (डेमोक्रेटाइज) बनाना है, जिसमें विधेयक का मसौदा बनाने और उसे पारित कराने की प्रक्रिया में नागरिकों की सहभागिता को मजबूत किया जाए। साथ ही कार्यपालिका या विधायिका की भूमिका को नजरअंदाज भी नहीं किया जाए। वक्तव्य के अनुसार भारत में नागरिकों को फिलहाल विधेयकों पर अपनी राय केवल अपने सांसदों के माध्यम से रखने या स्थायी समितियों में बुलाए जाने पर ही अपनी बात रखने का अधिकार है। एनएसी के कार्यसमूह के अनुसार 15वीं लोकसभा में जुलाई 2009 से 2012 के बजट सत्र तक पेश किए गए 157 विधेयकों में से 51 को विचार चिमर्श के लिए स्थाई समिति के पास भेजा ही नहीं गया। कार्यसमूह ने कहा कि कई उदाहरण हैं जब नागरिकों को उनके जीवन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर प्रतिक्रिया देने का मौका तक नहीं मिला। वक्तव्य में कहा गया है कि विधेयक के मसौदे की प्रक्रिया को मजबूत करने से संसदीय प्रक्रिया को ही मजबूती मिलेगी और हर स्तर पर लोगों के शामिल होने से और प्रभावी तरीके से इसे लागू किया जा सकेगा। एनएसी का सुझाव है कि एक सरकारी आदेश जारी कर सभी केंद्रीय मंत्रालयों के लिए उक्त प्रक्रिया को अपनाना आवश्यक बनाया जाए जो पारदर्शिता, समावेश और समानता के सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए। हालांकि एनएसी ने यह भी कहा है कि इस बारे में जानकारी सक्रियता से सार्वजनिक करने के तौर तरीकों के बारे में निर्णय लेने का फैसला सम्बंधित केंद्रीय मंत्रालय पर छोड़ देना चाहिए। परिषद ने पिछले महीने इस संबंध में सिफारिशों पर चर्चा की थी, जिन पर जनता के विचारों के बाद अंतिम रूप देकर सरकार को भेजा जाएगा। कार्यसमूह ने जनता से इस संबंध में 25 मई तक राय मांगी है। इसका ब्योरा एनएसी की वेबसाइट से मिल सकता है। दिल्ली में 16 दिसंबर की सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों से निपटने के लिए मजबूत कानून बनाने के लिहाज से सिफारिशें देने के लिए बनाई गई न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा समिति का उदाहरण देते हुए अरुणा राय ने जनवरी में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूर्व विधायी प्रक्रिया की जरूरत पर जोर दिया था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:25 AM
उद्गम से खोई क्षिप्रा को नर्मदा देगी नया जीवन

इंदौर। अपने उद्गम स्थल से लुप्त क्षिप्रा नदी की पुरानी रवानी लौटाने के मकसद से मध्यप्रदेश सरकार ‘नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ के तहत इसे नर्मदा से जोड़ने जा रही है। करीब 432 करोड़ रुपए की शुरूआती लागत वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कामयाबी से न केवल क्षिप्रा को नया जीवन प्राप्त होगा, बल्कि सूबे के पश्चिमी हिस्से के मालवा अंचल को गंभीर जल संकट से स्थायी निजात मिलने की भी उम्मीद है। क्षिप्रा नदी का प्राचीन उद्गम स्थल यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर उज्जैनी की एक पहाड़ी में है। लेकिन इसे कुदरत का भयानक बदलाव कह लीजिए या प्रकृति से अंधाधुंध मानवीय छेड़छाड़ का नतीजा कि अपने प्राचीन उद्गम स्थल से लेकर कई किलोमीटर दूर तक क्षिप्रा का नामोनिशान नहीं दिखायी देता। सूत्रों के मुताबिक मध्य भारत की यह प्राचीन नदी अपने उद्गम स्थल से 13 किलोमीटर दूर अरण्याकुंड गांव तक गायब हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि क्षिप्रा अब साल भर भी नहीं बहती। इस नदी के तट पर जगह-जगह अतिक्रमण हो गया है। इसके मार्ग पर खेती-बाड़ी के चलते यह अपने उद्गम स्थल से सटे इलाकों में ही नदी की शक्ल में नजर नहीं आती। भूमिगत अवनालिकाओं के जरिये क्षिप्रा का थोड़ा-बहुत प्रवाह किसी तरह कायम है। सूत्रों के मुताबिक हिंदू मान्यताओें की यह ‘मोक्षदायिनी’ नदी धार्मिक नगरी उज्जैन में भारी प्रदूषण और जल प्रवाह रुकने से किसी नाले की तरह नजर आती है और इसका पानी श्रद्धालुओं के आचमन के काबिल तक नहीं रह गया है। उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है, जहां क्षिप्रा के तट पर वर्ष 2016 में सिंहस्थ का मेला लगेगा। हर बारह साल में लगने वाले इस धार्मिक मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को क्षिप्रा का शुद्ध जल मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ‘नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। इस परियोजना की बुनियाद 29 नवंबर 2012 को रखी गयी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल 11 मई को नजदीकी सांवेर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमने मालवा को रेगिस्तान बनने से बचाने के लिये इस परियोजना को तेजी से अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। इस परियोजना के पहले चरण का काम हमारे लक्ष्य के मुताबिक इस साल के आखिर में पूरा हो जायेगा और हम नर्मदा के पानी को क्षिप्रा में मिला देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ का पहला चरण पूरा होने के बाद प्रदेश की ‘जीवन रेखा’ कही जाने वाली नर्मदा का जल क्षिप्रा के साथ गम्भीर, पार्वती और कालीसिंध नदियों में भी प्रवाहित किया जायेगा। इससे इन सूखती नदियों में पूरे साल पानी बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ के तीनों चरण पूरे होने के बाद मालवा अंचल के लगभग 16 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा विकसित की जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक ‘नर्मदा-क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना’ के पहले चरण में नर्मदा नदी की ओंकारेश्वर सिंचाई परियोजना के सिसलिया तालाब से पांच क्यूमेक पानी लाकर क्षिप्रा के उद्गम स्थल पर छोड़ा जायेगा। इस जगह से नर्मदा का जल क्षिप्रा में प्रवाहित होकर प्रदेश की प्रमुख धार्मिक नगरी उज्जैन तक पहुंचेगा। उन्होंने शुरूआती अनुमान के हवाले से बताया कि इस योजना के तहत तकरीबन 49 किलोमीटर की दूरी और 348 मीटर की उंचाई तक पानी को लिफ्ट करके बहाया जाएगा। इसके लिये चार स्थानों पर बिजली के ताकतवर पम्प लगाये जायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के सभी चरण पूरे होने के बाद मालवा अंचल के लगभग 3,000 गांवों और 70 कस्बों को प्रचुर मात्रा में पीने का पानी भी मुहैया कराया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:26 AM
उच्च न्यायालय ने प्रियदर्शिनी मट्टू के हत्यारे को 13 दिन का पैरोल दिया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रियदर्शिनी मट्टू बलात्कार और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे संतोष कुमार सिंह को एलएलएम की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 दिन का पैरोल प्रदान कर दिया है। एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ उसकी अपील पर विचार करते हुए अदालत ने उसे मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, साकेत के समक्ष 25 हजार रु पए का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया। सिंह ने एकल न्यायाधीश द्वारा अपना पैरोल आवेदन खारिज किए जाने के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की थी । मुख्य न्यायाधीश डी. मुरु गेसन और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की पीठ ने सिंह को 16 से 28 मई तक पैरोल प्रदान कर दिया और तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मजिस्ट्रेट द्वारा उसका मुचलका स्वीकार किए जाने के बाद उसे एलएलएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए प्रस्तुत करें । अपने आवेदन में सिंह ने कहा था कि वह दूरस्थ शिक्षा पद्धति के जरिए अन्नामलाई विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रहा है । इसलिए उसे 19 मई से शुरू हो रही उसकी द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए पैरोल प्रदान किया जाए । उसने यह भी कहा कि अदालत ने उसे प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए 2012 में भी पैरोल प्रदान किया था । गत 17 अप्रैल को एकल न्यायाधीश ने उसके आवेदन को यह कहकर खारिज कर दिया था कि तिहाड़ जेल उसे जेल के भीतर ही उसकी परीक्षा की सुविधा प्रदान कर सकती है । दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून के छात्र रहे सिंह ने जनवरी 1996 में तृतीय वर्ष की विधि छात्रा मट्टू से बलात्कार किया था और उसकी हत्या भी कर दी थी । निचली अदालत ने तीन दिसंबर 1999 को उसे बरी कर दिया था, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने 27 अक्तूबर 2006 को फैसला पलट दिया और उसे बलात्कार तथा हत्या का दोषी ठहराया था । उच्च न्यायालय ने उसे मौत की सजा सुनाई थी । एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के बेटे सिंह ने अपनी दोषसिद्धि और मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी । अक्तूबर 2010 में उच्चतम न्यायालय ने सिंह की दोषसिद्धि को बरकरार रखा था, लेकिन मौत की सजा को घटाकर उम्रकैद में तब्दील कर दिया था ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:26 AM
संप्रग दो में रेल और कानून मंत्रालय रहे विवादग्रस्त

नई दिल्ली। संप्रग सरकार द्वितीय के चार साल के दौरान रेल मंत्रालय और कानून मंत्रालय विवादों में घिरे रहे और इन दोनों विभागों का प्रभार संभालने वाले मंत्री दो साल से अधिक अपने कार्यालय में नहीं रह पाए। शुक्रवार को पवन कुमार बंसल तथा अश्विनी कुमार को क्रमश: रेल मंत्री और कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। बंसल और कुमार को अपने अपने मंत्रालयों का जिम्मा संभाले हुए छह माह भी नहीं हुए थे कि दोनों विवादों में घिर गए थे। चार साल में रेलवे ने पांच मंत्री देखे जिनमें से दिनेश त्रिवेदी और बंसल को अत्यंत अप्रिय परिस्थितियों में पद छोड़ना पड़ा। संप्रग द्वितीय ने मई 2009 में सत्ता संभाली थी और तब तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थीं। ममता ने दो साल बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। ममता के बाद रेल भवन की बागडोर उनके पार्टी सहयोगी दिनेश त्रिवेदी के हाथ आई। लेकिन पिछले साल के रेल बजट में यात्री किराया बढाने का प्रस्ताव उन पर भारी पड़ा। पद संभालने के एक साल के भीतर ही ममता ने दिनेश त्रिवेदी को हटने के लिए मजबूर कर दिया। त्रिवेदी की रवानगी इतनी जल्दबाजी में हुई कि वह उस रेल बजट को पारित होता भी न देख सके जिसे उन्होंने लोकसभा में पेश किया था। त्रिवेदी की जगह ममता के खास कहलाने वाले मुकुल राय आए। लेकिन वह भी छह माह तक ही रेल मंत्री के पद पर रहे। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से उन्हें वापस बुला लिया। अब रेल मंत्रालय की बागडोर बंसल को दी गई। बंसल के साथ ही रेल मंत्रालय 17 साल बाद किसी पहले कांग्रेसी नेता को मिला। बंसल से पहले इस पद को संभालने वाले आखिरी कांग्रेसी नेता सुरेश कलमाड़ी थे जिनका कार्यकाल 1996 में संयुक्त मोर्चा सरकार के सत्तारूढ होने के साथ ही खत्म हो गया था। सीबीआई ने बंसल के भानजे को गत शुक्रवार को रेलवे में एक उंचे पद पर पदोन्नति के लिए कथित तौर पर 90 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जिसके बाद बंसल विवादों में घिर गए थे। कानून मंत्रालय का कार्यालय शास्त्री भवन में है और उसकी कहानी भी रेल मंत्रालय से कोई अलग नहीं है। मई 2009 में संप्रग द्वितीय के सत्तारूढ होने के बाद मृदुभाषी एम वीरप्पा मोइली को कानून मंत्री बनाया गया, लेकिन जुलाई 2011 को उन्हें कानून मंत्री के पद से हटा कर कारपोरेट मामलों का मंत्रालय सौंप दिया गया और वह नाराज हो गए। मोइली ने तब कहा था कि कानूनी सुधारों को लेकर कुछ निहित तत्वों ने उनके खिलाफ अभियान चलाया और सीवीसी के पद पर पी जे थॉमस की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को मिले कानूनी झटकों का दोष उन पर मढने की साजिश रची गई। मोइली की जगह सलमान खुर्शीद आए। लेकिन अपने और अपनी पत्नी लुई द्वारा संचालित जाकिर हुसैन ट्रस्ट संबंधी एक विवाद में खुर्शीद घिर गए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:27 AM
ओबामा ने किया विस्कोंसिन के नायक का सम्मान

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक पुरस्कार समारोह में पिछले साल विस्कोंसिन के गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ितों को बचाने वाले पुलिस अधिकारी को सम्मानित किया। पिछले साल अगस्त में वेड माइकल पेज नाम के एक बंदूकधारी ने गुरूद्वारे में गोलीबारी कर छह लोगों की हत्या कर दी थी और तीन अन्य को घायल कर दिया। ओक क्रीक पुलिस विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट ब्रायन मर्फी अगर वहां नहीं पहुंचते, तो पीड़ितों की संख्या और अधिक हो सकती थी। पेज ने मर्फी पर करीब से 12 गोलियां दागीं, इसके बावजूद मर्फी कई लोगों की जान बचाने में सफल रहे। ओबामा ने कल समारोह के दौरान कहा कि जब बंदूकधारी ने विस्कोंसिन के गुरूद्वारे पर गोलीबारी शुरू की तो ब्रायन वहां सबसे पहले पहुंचे और अपनी सुरक्षा की परवाह नहीं की। राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक और मदद नहीं पहुंची, तक तब मर्फी लड़ते रहे और अपने सहयोगी अधिकारी, जो आज यहां मौजूद हैं, उन्हें गुरूद्वारे में प्रार्थना कर रहे अमेरिकियों की रक्षा करने के आदेश दिए। तब उन्हें 12 गोलियां लगी थीं और वह खून से लथपथ थे। ओबामा ने पुलिस अधिकारी को सम्मानित करते हुए कहा, ‘जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा कैसे किया, तो उन्होंने कहा हमें इसी काम के लिए तो रखा जाता है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:27 AM
टोंगा में 6.5 तीव्रता का भूकंप

सिडनी। प्रशांत द्वीप टोंगा में 6.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर नीआफू नगर से 139 किलोमीटर दूर वावाउ द्वीप के दक्षिणी तट पर महसूस किया गया, जो 205 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई की वजह से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप का केंद्र राजधानी नुकूआलोफा के 353 किलोमीटर उत्तर में था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:27 AM
चीन में खदान में दो विस्फोट, 40 की मौत

बीजिंग। चीन में दो खदानों में हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या आज 40 तक पहुंच गई। उधर शिचुआन प्रांत में खदान में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या 28 हो गई है। चीन के दक्षिण पश्चिम में 24 घंटे के भीतर खदानों में दो विस्फोट हुए थे। शिचुआन में कल हुए विस्फोट में 22 खनिक मारे गए थे तथा 16 अन्य घायल हुए थे। सरकारी बयान के अनुसार ल्यूझोउ शहर में ताओजिगोयू कोयला खदान से 81 खनिकों को सुरक्षित निकाला गया था। सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार की शाम को दक्षिण पश्चिमी गुईझू प्रांत में एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में 12 खनिक मारे गए थे तथा दो अन्य घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:32 AM
राजधानी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ संघर्ष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27369&stc=1&d=1368394248

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे और संप्रग सरकार के खिलाफ घोटालों तथा भ्रष्टाचार के आरोपों की समुचित जांच की मांग को लेकर उनके आवास की ओर जाने से रोकने पर भाजपा की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं का आज पुलिस के साथ संघर्ष हो गया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की अगुवाई में हाथों में तख्तियां ले कर नारे लगाते हुए औरंगजेब रोड से रेसकोर्स रोड की ओर रवाना हुए, लेकिन दोपहर 12 बज कर करीब 30 मिनट पर उन्हें तुगलक रोड पुलिस थाना के समीप आगे बढ़ने से रोका गया। कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ और आगे बढ़ने के लिए उन्होंने एक अवरोधक को तोड़ डाला, लेकिन पुलिस ने उन पर पानी की धार छोड़ी। ठाकुर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल सहित प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर समीपवर्ती पुलिस थाने ले जाया गया। ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें और कांग्रेस तथा उसके मंत्रियों के खिलाफ घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की समुचित जांच कराएं। प्रदर्शन के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास के समीप रेसकोर्स रोड मेट्रो स्टेशन को आज सुबह जनता के लिए बंद कर दिया गया था। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की सलाह पर रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन को सुबह 11 बजे से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:35 AM
‘लाइफलाइन एक्सप्रेस’ पर सवार 5000 मरीजों को मिला उपचार

भुवनेश्वर। ओड़िशा के दक्षिणी भागों में रहने वाले 5000 से ज्यादा लोगों को ‘लाइफलाइन एक्सप्रेस’ में सवार होकर उपचार का लाभ मिला। रेलगाड़ी के डिब्बों में लगाए गए इस चिकित्सा शिविर को गंजम जिले के छत्रपुर स्टेशन पर टाटा स्टील द्वारा प्रायोजित किया गया। अपनी तरह के अनोखे इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 18 मई को किया गया और यह 10 मई तक चला। इस दौरान लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। टाटा स्टील कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष गंजम और गजपति, कंधमाल, रायगड़ा, नयागढ़, खुरदा और पुरी जिलों के विभिन्न भागों में रहने वाले पांच हजार से अधिक रोगियों ने कंपनी की इस पहल के जरिए उपचार का लाभ उठाया।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:38 AM
आरूषि-हेमराज हत्या मामला
उच्चतम न्यायालय कल सुनेगा तलवार दंपती की याचिका

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय आरूषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी दंत चिकित्सक दंपती की 14 गवाहों को बयान दर्ज करने के लिए निचली अदालत में बुलाने की मांग करती याचिका पर कल सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अवकाश पीठ आरूषि के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करेगी। तलवार दंपती ने सीबीआई की विशेष अदालत के उस फैसले को चुनौती देने के लिए उच्चतम न्यायालय का रूख किया है, जिसमें 14 अन्य गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने की उनकी याचिका ठुकरा दी गई थी। इन गवाहों में सहायक महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) तथा उस समय के सीबीआई संयुक्त निदेशक अरूण कुमार शामिल हैं। निचली अदालत ने 6 मई को इनकी याचिका खारिज कर दी थी और राजेश एवं नूपुर के बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था, जो इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई के जांच अधिकारी एजीएल कौल अभियोजन के अंतिम गवाह थे और उनका बयान दर्ज हो चुका है। सीबीआई ने अदालत में आरोप लगाया कि पांच वर्ष पहले हुई आरूषि (14) की हत्या में उसके माता पिता का हाथ है और घर में कोई बाहरी व्यक्ति मौजूद नहीं था। विशेष अदालत में अपनी गवाही में सीबीआई जांच का नेतृत्व कर रहे कौल ने बताया कि एजेंसी की जांच से तलवार के आवास में किसी तीसरे व्यक्ति के प्रवेश का कोई सुबूत नहीं मिला। आरूषि 16 मई 2008 को नोएडा के जलवायु विहार स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गई थी। शुरूआती जांच में हत्या का संदेह घर के नौकर हेमराज पर गया, लेकिन बाद हेमराज का शव भी उसी मकान की छत पर पड़ा मिला।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:41 AM
शिन्दे करेंगे झारखंड का दौरा, सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा

नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे सुरक्षा हालात और विकास सम्बंधी पहल का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड का दौरा करेंगे। शिन्दे झारखंड में विधि-व्यवस्था और माओवादियों द्वारा की जा रही हिंसा से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रांची का दौरा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री, राज्यपाल सैयद अहमद, उनके दो सलाहकारों- के. विजय कुमार एवं मधुकर गुप्ता और दूसरे वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। झारखंड में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड में लगातार जारी हिंसा को लेकर चिंतित है। पिछले तीन सालों में माओवादियों ने वहां लगभग 200 लोगों की हत्याएं की है और 542 लोगोें को अगवा किया। अकेले पिछले चार महीनों में नक्सलियों ने 30 से अधिक लोगों को मार दिया और अपहरण की 55 घटनाओं को अंजाम दिया। शिन्दे साथ ही झारखंड में चलायी जा रही केंद्र की विकास योजनाओं का भी जायजा लेंगे। नक्सलियों ने पिछले कुछ सालों में यहां बड़ी संख्या में स्कूलों, सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य केंद्रों, टेलीफोन टावरों और सरकारी इमारतों को क्षतिग्रस्त किया है। विशेष पहल के तहत राज्य में बुनियादी संरचना और दूसरी विकास परियोजनाओं के पुनर्निमाण का काम शुरू किया गया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:42 AM
बेंगलूरू विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तार

त्रिशूर। बेंगलूरू में भाजपा कार्यालय के बाहर 17 अप्रेल को हुए बम विस्फोट में संदिग्ध भूमिका के लिए पुलिस ने कोयंबटूर के रहने वाले दो लोगों को यहां गिरफ्तार किया है। बेंगलूर पुलिस ने आज बताया कि सुल्फिकार अली और शाबिर को जिले में कुन्नामकुलम के नजदीक केचेरी में शाबिर के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों के मोबाइल फोन संकेतों के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु की पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 13 तक हो गई है। विस्फोट में 11 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:42 AM
डिस्लेक्सिया पीड़ित पायलट ने आसमान में भरी सफलता की उड़ान

कोलकाता। अंकों और चिह्नों को पढने की जन्मजात समस्या से जूझते आ रहे डिस्लेक्सिया की बीमारी से ग्रस्त 21 साल के मलेशियाई पायलट कैप्टन जेम्स एंथनी टैन ने एक छोटे से सेसना 210 ईगल विमान से आधी दुनिया की उड़ान भरकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। कल कराची होते हुए नागपुर पहुंचे व्यवसायिक पायलट टैन ने कहा कि मैं लोगों को प्रेरित करने के लिए कुछ करना चाहता था और दुनिया भर के युवाओं को यह संदेश देना चाहता था कि कुछ भी अंसभव नहीं है। अपने उड़ान के अनुभवों को साझा करते हुए टैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें अपने विमान में पर्याप्त ईंधन के होने को लेकर और ‘रूस से अलास्का के बीच उड़ान के दौरान बर्फीली हवाओं’ को देखकर चिंता हुई थी। मलेशिया के कार्यवाहक उच्चायुक्त रस्जलन अब्दुल राशिद भी इस संवाददताा सम्मेलन में मौजूद थे। डिस्लेक्सिया को लेकर होने वाली समस्याओं से उड़ान के दौरान निपटने के लिए टैन ने अपने वेबसाइट पर एक ट्रैकिंग प्रणाली लगायी थी जिससे उनकी यात्रा से जुड़ी सूचनाएं उन्हें मिलती रहती थीं। टैन एक इंजन वाले विमान में उड़ान भरने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पायलट हैं। उन्होंने सबसे कम समय में उड़ान का रिकार्ड भी बनाया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:52 AM
इटारसी-बैतूल रेल मार्ग कल हो जाएगा 100 साल का

नागपुर। मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में आने वाला इटारसी-बैतूल रेल मार्ग कल अपना 100 साल का सफर पूरा कर लेगा। इस 108 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग की शुरुआत 13 मई 1913 को हुई थी। यह नागपुर के जरिए उत्तर को दक्षिण से जोड़ता है। समूची सतपुड़ा घाटी में उस समय आड़ी तिरछी रेल लाइन बिछाना एक बड़ी चुनौती का काम था। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण पाटिल ने कहा कि लेकिन पूर्व के ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवेज (अब मध्य रेलवे) के इंजीनियरों ने घाटी में नौ सुरंग और 300 से अधिक पुल बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन दिनों ट्रेनों में भाप के इंजन हुआ करते थे और 108 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे लगते थे। आधुनिक डीजल और इलेक्ट्रानिक इंजनों के जरिए अब इसी दूरी को तय करने में एक घंटे 45 मिनट का वक्त लगता है। इस खंड पर ट्रेनों में डीजल इंजन का प्रयोग 1970 में तथा इसके 21 साल बाद 1991 में विद्युत इंजन वाली ट्रेनें चलीं। ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (नई दिल्ली से चेन्नई) और दक्षिण एक्सप्रेस (हजरत निजामुद्दीन से हैदराबाद) इस मार्ग पर चलने वाली सबसे पुरानी ट्रेनें हैं। कल बैतूल स्टेशन पर एक समारोह में इस मार्ग का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:54 AM
मंत्रियों को हटाना प्रधानमंत्री और सोनिया का संयुक्त फैसला : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पवन कुमार बंसल और अश्वनी कुमार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का ‘संयुक्त फैसला’ बताते हुए आज इन रिपोर्टों को खारिज किया कि पार्टी अध्यक्ष के जोर देने पर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां कहा कि मीडिया के एक हिस्से में यह समाचार आया है कि कांग्रेस अध्यक्ष के जोर देने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से दो मंत्रियों के इस्तीफे हुए। यह सच नहीं है। वास्तविक स्थिति यह है कि यह प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष का संयुक्त निर्णय था। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि यह कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संयुक्त फैसला था। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख द्विवेदी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ ऐसी खबरें आई थीं, जिनसे लग रहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बंसल और कुमार के पदों पर बने रहने पर नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने अपने करीबी समझे जाने वाले दोनों कैबिनेट मंत्रियों बंसल और कुमार को इस्तीफा देने को कहा। इन खबरों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि क्या प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के बारे में फैसला करने का भी अधिकार त्याग दिया है? दो मंत्रियों को हटाए जाने के सम्बंध में आज की खबरें सामान्य तौर पर इस बात पर जोर दे रही हैं कि यह सोनियाजी हैं, जिन्होंने ‘पीएम के दो आदमियों’ को हटाया है। आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि आत्मसम्मान का तकाजा है कि प्रधानमंत्री समय पूर्व आम चुनाव का आदेश दें। रिपोर्टों में कहा गया था कि सोनिया गांधी की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात हुई और समझा जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने रेल मंत्री बंसल और विधि मंत्री कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर जनता के बीच बन रही अवधारणा पर पार्टी की असहजता जाहिर की। बंसल ने कथित रूप से रेलवे बोर्ड में पदोन्नतियों के लिए 90 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के मामले में पिछले सप्ताह अपने भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर कुमार ने कोल ब्लाक आवंटन घोटाले में सीबीआई की रिपोर्ट में हस्तक्षेप से पैदा हुए विवाद को लेकर पद छोड़ा। इस मुद्दे को लेकर संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का पूरा समय व्यर्थ चला गया। इस दौरान विपक्ष प्रधानमंत्री के इस्तीफे तथा विधि मंत्री को हटाने की मांग पर अड़ा रहा।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:54 AM
‘महासेन’ चक्रवात कमजोर हुआ
बांग्लादेश-म्यामां की ओर बढ़ने के आसार

भुवनेश्वर। दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के उपर उठा चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ कमजोर हो गया है और धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में अपने प्रभारी निर्देशक एस. के. दस्तीदार के हवाले से कहा है कि उपग्रह से मिली ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि बादल छंट रहे हैं और प्रणाली कमजोर हुई है। बुलेटिन के अनुसार, चक्रवात सुबह आठ बज कर करीब तीस मिनट पर पारादीप से 1,140 किमी दक्षिण में था। अगले 36 घंटे में यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर इसकी दिशा बांग्लादेश-म्यामां के तट की ओर होगी। इसमें आगे कहा गया है कि चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले 24 घंटे के दौरान ओड़िशा में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। ओड़िशा के पारादीप और गोपालपुर बंदरगाह में दूरस्थ चेतावनी संकेत संख्या 2 को लगाया गया है। बुलेटिन के मुताबिक, चक्रवात की वजह से तटीय क्षेत्र में हवाओं की गति 35 से 40 किमी प्रति घंटा से बढ़ कर 50 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। दस्तीदार ने कहा कि मछुआरों को समुद्र जाते समय एहतियात बरतना चाहिए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:55 AM
सत्तारूढ़ गठबंधन ने उत्तरी लंका में चुनाव के लिए मांगे उम्मीदवार

कोलंबो। श्रीलंका में सत्तारूढ़ गठबंधन ने आज तमिल अखबारों में विज्ञापन देकर तमिल प्रभुत्व वाले इलाके में उत्तरी प्रांतीय परिषद के पहले चुनाव में भाग लेने के इच्छुक लोगों से नामांकन मांगे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन युनाइटिड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस के राष्ट्रीय संयोजक और वरिष्ठ मंत्री बासिल राजपक्षे के हवाले से यहां प्रेस ने कहा कि तमिल अखबारों में इस आश्य के विज्ञापन छपे हैं। राजपक्षे ने बताया कि अलायंस शिक्षाविदों, पेशेवरों और समाज के विशिष्ट प्रतिनिधियों को उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहता है। तमिल अखबार ‘वीरकेसरी’, ‘थिनकरण’ और ‘थिनकुरल’ में छपे विज्ञापनों में कहा गया है कि जो लोग राजनीति में प्रवेश के साथ ही विकास चाहते हैं और सुलह सफाई में विश्वास रखते हैं, वह आगे आएं। श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने सितंबर में परिषद के चुनाव कराने का ऐलान किया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 02:55 AM
युद्ध अपराध में जमात का शीर्ष नेता गिरफ्तार

ढाका। बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के एक शीर्ष नेता को आज पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1971 में हुए मुक्ति संग्राम के दौरान युद्धअपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया। युद्ध अपराध के मामले में पंचाट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के तुरंत बाद रैपिड एक्शन बटालियन ने जमात-ए-इस्लामी नेता एकेएम यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें ‘रजाकर बल’ के संस्थापक के तौर पर जाना जाता है। रजाकर मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना का सहायक समूह था। यूसुफ के खिलाफ युद्ध अपराध सम्बंधी 15 आरोप लगे हैं, जिनमें नरसंहार, हत्या, लूट, आगजनी, धर्म परिवर्तन और वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान लोगों के प्रत्यर्पण के मामले शामिल हैं। ‘डेली स्टार’ ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (रमना डिवीजन) के उपायुक्त शेख मारूफ हसन के हवाले से लिखा है कि गिरफ्तारी के बाद यूसुफ को धनमोंदी पुलिस को सौंप दिया गया। यूसुफ के खिलाफ वारंट जारी करने के बाद पंचाट ने उन्हें 26 मई तक उसके समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:01 AM
नवाज शरीफ थामेंगे पाक की कमान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27370&stc=1&d=1368396062

इस्लामाबाद/लाहौर। तालिबान की धमकियों और बम हमलों के बीच पाकिस्तान के आम चुनाव में हुए भारी मतदान में पीएमएल-एन ने शानदार सफलता हासिल की है और नवाज शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की कमान संभालने की ओर बढ़ रहे हैं। पीएमएल-एन ने ऐतिहासिक आम चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। संसद की 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 264 सीटों पर मिले रुझानों से पता चलता है कि पीएमएल 125 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है, जबकि इमरान खान की तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी काफी पीछे हैं और क्रमश: उनके खाते में 34 और 32 सीटें आ रही हैं। लाखों पाकिस्तानियों ने तालिबान की धमकियों और हिंसा के बावजूद मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इसी की बदौलत पीएमएल-एन राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में वापसी करती दिख रही है। चुनावी हिंसा ने देश में 50 लोगों की जान ली है। देश के 66 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता का हस्तांतरण हो रहा है। शरीफ ने कल देर रात गृह नगर लाहौर में अपने उत्साहित समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी की जीत का दावा किया और लोगों से कहा कि वह उनकी पार्टी को ‘पूर्ण बहुमत’ मिलने की दुआ करें, ताकि उन्हें एक कमजोर गठबंधन का नेतृत्व ना करना पड़े। उन्होंने कहा, ‘नतीजे अभी आ ही रहे हैं, लेकिन यह बात तय है कि पीएमएल-एन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।’
शरीफ ने कहा, ‘मैं आपसे यह दुआ करने के लिए कहता हूं कि सुबह आने वाले नतीजों में पीएमएल-एन को बिना किसी बाहरी समर्थन के सरकार बनाने का मौका मिले और पार्टी को किसी और का समर्थन ना जुटाना पड़े।’ पीएमएल एन के शानदार प्रदर्शन से शरीफ के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों और 11 सीटों पर आगे चल रहे जमात ए उलेमा ए इस्लाम जैसे छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनाना संभव होगा। विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा संभव है कि 12 सीटों पर आगे चल रही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पीएमएल एन को समर्थन दे दे। साधारण बहुमत के लिए किसी दल या गठबंधन को नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर हुए चुनाव के बाद 137 सीटें हासिल करनी होंगी। अन्य 70 सीटें महिलाओं और गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं और ये चुनावी प्रदर्शन के अनुसार विभिन्न दलों के खाते में जाएंगी। 342 सदस्यीय नेशनल असेम्बली में बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 172 सीटों की जरूरत होगी। पीएमएल एन देश के सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में भी सरकार बनाने जा रही है, जहां वह प्रांतीय असेम्बली की 297 सीटों में से 188 पर आगे चल रही है। दक्षिणी सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसकी सहयोगी एमक्यूएम क्रमश: 66 और 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं और 130 सदस्यीय प्रांतीय असेम्बली में आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गए हैं। उधर, अवामी नेशनल पार्टी का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सफाया हो गया है और वह केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी 31 सीटें हासिल करने वाली है।
बलूचिस्तान के रूझान उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन दक्षिणी पश्चिमी प्रांत में पीएमएल-एन, पश्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी मेंगाल के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है। कई पूर्व मंत्रियों समेत पीपीपी के कई शीर्ष नेता और एएनपी तथा पीएमएल क्यू जैसे सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में हार गए हैं। शरीफ ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी है, जिनमें बिजली कटौती की समाप्ति, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना तथा भ्रष्टाचार से निजात दिलाना भी शामिल है। दो बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ ने दोस्ती का हाथ बढाते हुए सभी राजनीतिक दलों से पीएमएल एन के साथ मिल बैठकर पाकिस्तान की समस्याओं का हल ढूंढने का भी आह्वान किया है । संभवत: इमरान खान को इंगित कर की गयी टिप्पणी में शरीफ ने कहा कि मैंने कभी किसी को गाली गलौच नहीं किया, लेकिन मैं उन्हें माफ करता हूं, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया। इमरान खान ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पीएमएल नेताओं पर निजी हमले किए थे। सूत्रों ने बताया कि पीएमएल-एन को सरकार बनाने के बाद पीपीपी के साथ काम करने से भी परहेज नहीं होगा, क्योंकि पार्टी नेता इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के साथ किसी प्रकार का गठबंधन करने के मूड में नहीं हैं।
63 वर्षीय शरीफ 1990 से 1993 और 1997 से 1999 तक प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन अपना कार्यकाल पूरा होने से पूर्व ही उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। पहली बार भ्रष्टाचार के आरोपों में और दूसरी बार परवेज मुशर्रफ की अगुवाई में हुए सैन्य तख्तापलट में। 1999 में तख्तापलट के बाद शरीफ को जेल में डाल दिया गया और निर्वासन में सउदी अरब भेज दिया गया। वह 2008 के चुनाव से कुछ ही समय पहले पाकिस्तान लौटे और अपनी पार्टी को फिर से खड़ा किया जो पंजाब में भी सत्ता में लौटी । पंजाब देश का सबसे घनी आबादी वाला और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत है क्योंकि संसद के निचले सदन की आधे से अधिक सीटें इसी प्रांत में हैं। पाकिस्तान चुनाव में कल भारी मतदान हुआ। मतदाताओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर निर्वाचन आयोग को कल मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाना पड़ा, जो समय खत्म होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बार लाइन लगाए खड़े थे। अधिकारियों का अंदाजा है कि 60 फीसदी मतदान हुआ। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान की हमलों की धमकियों के बावजूद देशभर में हजारों मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। तालिबान ने धमकी दी थी कि वह चुनाव को निशाना बनाएगा, क्योंकि ये चुनाव लोकतंत्र की ‘काफिर व्यवस्था’ का हिस्सा हैं। पीपीपी की निवर्तमान सरकार देश के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जिसने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। पूर्व में सेना सरकारों का तख्ता पलटती रही है और 66 साल के इतिहास में आधे से अधिक समय तक देश पर सेना का शासन रहा है। पाकिस्तान में चुनावों में आमतौर पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है और 2008 के चुनाव में केवल 44 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:03 AM
पाक चुनाव : शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर, भारत ने स्वागत किया

इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान के आम चुनाव में पीएमएल-एन के कदम शानदार जीत की ओर बढने के साथ ही पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ गयी है । दूसरी ओर भारत ने चुनाव परिणाम और नवाज शरीफ को मिली जीत का स्वागत किया है । आम चुनाव के प्रचार के दौरान 63 वर्षीय शरीफ ने वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के कारण रूकी भारत-पाकिस्तान शांति वार्ता को फिर से शुरू करने की शपथ ली थी । वर्ष 1999 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने सैन्य तख्तापलट कर नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया था । प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में नवाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की शुरूआत की थी । नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुनाव में नवाज शरीफ को मिली ‘शानदार जीत’ पर उन्हें बधाई दी । विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान चुनाव परिणाम का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि शरीफ के नेतृत्व में भारत के साथ उसके :पाकिस्तान के: अच्छे संबंध बरकरार रहेंगे । फिलहाल मतगणना का काम धीमी गति से चल रहा है लेकिन रूझान से पता चलता है कि शरीफ की पार्टी को पूर्ण बहुमत से थोड़ी ही कम सीटें मिलेंगी और उनकी पार्टी पीएमएल-एन निर्दलीय और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम जैसी छोटी दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने में कामयाब रहेगी । जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है । संसद की 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 264 सीटों पर मिले रूझानों से पता चलता है कि पीएमएल 125 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है । शरीफ की पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 137 सीटों की जरूरत है । इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ महज 34 सीटों पर आगे चल रही है।
वर्ष 2008 में हुए चुनाव के दौरान 124 सीटों पर जीत हासिल कर पांच वर्ष तक देश का सरकार चलाने वाली सत्तारूढ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी महज 32 सीटों पर आगे चल रही है । पीपीपी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और आवामी नेशनल पार्टी के गठबंधन वाली सरकार पाकिस्तान के इतिहास में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाली पहली सरकार है । देश के इतिहास में पहली बार कल हुए मतदान के बाद लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है । इससे पहले तक हर बार सैन्य तख्ता पलट से ही सत्ता परिवर्तन होता था। शरीफ ऐसे समय में सत्ता में वापसी कर रहे हैं जब पाकिस्तान कई समस्याओं का सामना कर रहा है जिनमें बढता चमरपंथ, देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में तालिबान की बढती मजबूती, चारों तरफ फैला भ्रष्टाचार, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी से पूर्व अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रिश्ते और एक ऐसी अर्थव्यवस्था शामिल है जिसमें पिछले कई सालों से गिरावट का दौर जारी है । शरीफ इससे पहले वर्ष 1990-1993 और 1997-1999 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं लेकिन पहली बार उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तथा दूसरी बार मुशर्रफ के नेतृत्व में सैन्य तख्ता पलट के कारण वह अपना कार्यकाल पूरा न कर सके । तालिबान की धमकियों और बम हमलों में करीब 50 लोगों की जान जाने के बावजूद पाकिस्तान के लोगों ने देश के पहले लोकतांत्रिक सत्ता परिवर्तन में अपनी भागीदारी निभाते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया और अब इस चुनाव में जीत हासिल कर नवाज शरीफ तीसरी बाद देश के प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ रहे हैं । शरीफ ने कल देर रात गृहनगर लाहौर में अपने उत्साहित समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी की जीत का दावा किया और लोगों से कहा कि वह उनकी पार्टी को ‘पूर्ण बहुमत’ मिलने की दुआ करें ताकि उन्हें एक कमजोर गठबंधन का नेतृत्व ना करना पडे ।
नवाज शरीफ ने कहा, ‘‘नतीजे अभी आ ही रहे हैं लेकिन यह बात तय है कि पीएमएल-एन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । मैं आपसे यह दुआ करने के लिए कहता हूं कि सुबह आने वाले नतीजों में पीएमएल-एन को बिना किसी बाहरी समर्थन के सरकार बनाने का मौका मिले और पार्टी को किसी और से समर्थन न मांगना पड़े ।’’ जीत की खुशी मनाने के लिए पीएमएल-एन के समर्थक सड़कों पर उतर आए । जीत की खुशी से ओतप्रोत समर्थकों ने चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लाहौर में कई स्थानों पर हवाई गोलीबारी की । हार को स्वीकार करते हुए अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढाव देखे हैं । लेकिन जब मैं युवाओं का जोश देखता हूं तो इस हार का गम भुला देता हूं ।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 60 वर्षीय प्रमुख का कहना है, ‘‘मैं इतनी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं । यह पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है । लोगों ने यह तय किया है कि वे अपने मतदान के माध्यम से पाकिस्तान का भविष्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे ।’’ विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा संभव है कि 12 सीटों पर आगे चल रही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पीएमएल-एन को समर्थन दे दे । किसी पार्टी या गठबंधन को सामान्य बहुमत प्राप्त करने के लिए नेशनल एसेंबली की 272 में से 137 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है । 342 सदस्यों वाले इस सदन की बाकि 70 सीटें महिलाओं और गैर-मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षित हैं और चुनाव में विभिन्न दलों के प्रदर्शन के आधार पर इन सीटों का आवंटन किया जाता है । पीएमएल-एन के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत पंजाब में भी सरकार बनाने की संभावना है । 297 सीटों वाली प्रांतीय एसेंबली के लिए भी कल हुए चुनाव में पार्टी 188 सीटों पर आगे चल रहा है ।
दक्षिणी सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसकी सहयोगी एमक्यूएम क्रमश: 66 और 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं और 130 सदस्यीय प्रांतीय एसेंबली में आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गए हैं । उधर अवामी नेशनल पार्टी का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सफाया हो गया है और वह केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है जबकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी 31 सीटें हासिल करने वाली है । बलूचिस्तान के रूझान उपलब्ध नहीं हैं लेकिन दक्षिणी पश्चिमी प्रांत में पीएमएल-एन, पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगाल के अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है । कई पूर्व मंत्रियों समेत पीपीपी के कई शीर्ष नेता और एएनपी तथा पीएमएल क्यू जैसे सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में हार गए हैं । शरीफ ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी है जिनमें बिजली कटौती की समाप्ति, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना तथा भ्रष्टाचार से निजात दिलाना शामिल है । दो बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ ने दोस्ती का हाथ बढाते हुए सभी राजनीतिक दलों से पीएमएल-एन के साथ मिल बैठकर पाकिस्तान की समस्याओं का हल ढूंढने का भी आह्वान किया है । संभवत: इमरान खान को इंगित कर की गयी टिप्पणी में शरीफ ने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी को गाली-गलौज नहीं किया लेकिन मैं उन्हें माफ करता हूं जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया ।’’ इमरान खान ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पीएमएल नेताओं पर निजी हमले किए थे । सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पीएमएल-एन को सरकार बनाने के बाद पीपीपी के साथ काम करने से भी परहेज नहीं होगा क्योंकि पार्टी नेता इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के साथ किसी प्रकार का गठबंधन करने के मूड में नहीं हैं । पाकिस्तान चुनाव में कल भारी मतदान हुआ । मतदाताओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर निर्वाचन आयोग को कल मतदान का समय एक घंटे के लिए बढाना पड़ा । ये मतदाता समय खत्म होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बार लाइन लगाए खड़े थे । अधिकारियों का अंदाजा है कि 60 फीसदी मतदान हुआ ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:04 AM
पीएमएल-एन के समर्थक सड़कों पर उतर आए

इस्लामाबाद/लाहौर। जीत की खुशी मनाने के लिए पीएमएल-एन के समर्थक सड़कों पर उतर आए । जीत की खुशी से ओतप्रोत समर्थकों ने चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लाहौर में कई स्थानों पर हवाई गोलीबारी की । हार को स्वीकार करते हुए अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढाव देखे हैं । लेकिन जब मैं युवाओं का जोश देखता हूं तो इस हार का गम भुला देता हूं ।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 60 वर्षीय प्रमुख का कहना है, ‘‘मैं इतनी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं । यह पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है । लोगों ने यह तय किया है कि वे अपने मतदान के माध्यम से पाकिस्तान का भविष्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे ।’’ विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा संभव है कि 12 सीटों पर आगे चल रही मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पीएमएल-एन को समर्थन दे दे । किसी पार्टी या गठबंधन को सामान्य बहुमत प्राप्त करने के लिए नेशनल एसेंबली की जिन 272 सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें से 137 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है । 342 सदस्यों वाले इस सदन की बाकि 70 सीटें महिलाओं और गैर-मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षित हैं और चुनाव में विभिन्न दलों के प्रदर्शन के आधार पर इन सीटों का आवंटन किया जाता है । पीएमएल-एन के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत पंजाब में भी सरकार बनाने की संभावना है । 297 सीटों वाली प्रांतीय एसेंबली के लिए भी कल हुए चुनाव में पार्टी 188 सीटों पर आगे चल रही है । चुनाव का बहिष्कार करने के बावजूद पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग को दो सीटें मिली हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:05 AM
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण सीमा पार संबंध के लिए अच्छा : भाजपा

श्रीनगर। पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज उम्मीद जतायी कि नयी सरकार भारत के साथ संबंध सुधारने की प्रक्रिया और मजबूत करेगी। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने यहां कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र फला-फूला है। केवल लोकतंत्र के माध्यम से हमारे संबंध सुधर सकते हैं।’ नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) ने ऐतिहासिक आम चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों से अपराजेय बढ़त बना ली है। जावडेकर ने कहा कि उनकी पार्टी भारत पाकिस्तान संबंध को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए पाकिस्तान की नयी सरकार द्वारा उठाये जाने वाले किसी भी कदम का स्वागत करेगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारत पाक संबंध में सुधार के लिए (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उठाए गए कदमों को याद करते हुुए नवाज शरीफ ने कहा था कि वह 1999 के उन पलों को वापस लाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वह (शरीफ) 1999 की गति को वापस लाना चाहते हैं, तब यह एक अच्छी बात है, क्योंकि हमारी सोच है कि हमारे (सभी पड़ोसी देशों) खासकर पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए ... जिस तरह अटलजी ने प्रक्रिया शुरू की थी, यदि उसे आगे बढ़ाया जाता है, तो हमें खुशी होगी।’ भाजपा प्रवक्ता कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सकरार द्वारा देश के ‘कथित लूटपाट’ के विरोध में पार्टी के ‘जेल भरो’ आंदोलन की घोषणा करने के लिए यहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तान में जिन 272 संसदीय सीटों के लिए चुनाव हुए हैं, उनमें से 264 के रुझानों से पता चलता है कि पीएमएल -एन 125 से अधिक सीटें जीतने वाली है, जबकि इमरान खान की तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी क्रमश: 34 और 32 सीटों के साथ बहुत पीछे चल रही हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:08 AM
समस्याओं से घिरे पाकिस्तान में शरीफ की वापसी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव में शानदार जीत हासिल कर ऐसे समय में पाकिस्तान की सियासत के केंद्र में आए हैं, जब देश लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार से लेकर तालिबानी आतंकवाद जैसी विकट समस्याओं से घिरा है। प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने, गिरफ्तारी और अपमानजनक तरीके से सऊदी अरब में निर्वासन पर भेजे जाने के 13 साल बाद शरीफ ने ऐतिहासिक आम चुनाव में अपनी जीत का ऐलान कर दिया है। कई पहलुओं से देखा जाए तो विश्लेषक शरीफ की वापसी को पाकिस्तान में धीरे-धीरे राजनीति और लोकतंत्र के परिपक्व होने के रूप में देख रहे हैं, जिस पर 66 साल के इतिहास में आधे से अधिक समय तक सेना का शासन रहा है। ये शक्तिशाली सेना के साथ शरीफ के रिश्ते ही हैं जो विदेश और सुरक्षा नीतियों पर एजेंडा तय करते हैं जिनसे कुल मिलाकर देश का भविष्य तय होगा। संसद की 272 सीटों के लिए हुए चुनाव में पीएमएल एन 125 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाने जा रही है और चुनाव के अंतिम दौर में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के उभार के मद्देनजर पीएमएल एन का प्रदर्शन उम्मीदों से अधिक बेहतर रहा है। पीएमएल एन अब आराम से गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच चुकी है और शरीफ अभूतपूर्व रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
लेकिन शरीफ ऐसे समय में सत्ता में वापसी कर रहे हैं जब पाकिस्तान कई समस्याओं का सामना कर रहा है जिनमें बढ़ता चमरपंथ, देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में तालिबान की बढ़ती मजबूती, चारों तरफ फैला भ्रष्टाचार, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से विदेश बलों की वापसी से पूर्व अमेरिका के साथ तनावपूर्ण रिश्ते और एक ऐसी अर्थव्यवस्था शामिल है, जिसमें पिछले कई सालों से गिरावट का दौर जारी है। वह पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह भारत-पाकिस्तान सम्बंधों को वहां से शुरू करना चाहते हैं, जहां 1999 में तख्तापलट के समय पर ये सम्बंध थे। भारत के 1998 में किए गए परमाणु परीक्षण के जवाब में परमाणु परीक्षण करने के बाद शरीफ ने अपने तत्कालीन भारतीय समकक्ष अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सम्बंधों को सुधारने के लिए काम किया था। बीती रात मीडिया से बातचीत में शरीफ ने कहा था कि उन्होंने मुशर्रफ द्वारा अपदस्थ किए जाने से पूर्व भारत के साथ सम्बंध बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कहा, ‘हम डोर को वहीं से पकड़ेंगे, जहां हमने छोड़ा था। हम कश्मीर समेत बाकी बचे मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए भारत के साथ बेहतर रिश्तों की ओर बढ़ना चाहते हैं।’ शरीफ ने दर्शाया है कि वह इन मुद्दों से निपटने के लिए अन्य राजनीतिक बलों के साथ काम करने के इच्छुक हैं। उन्होंने बीती रात यह भी कहा कि पाकिस्तान के समक्ष मौजूद समस्याओं के हल का रास्ता तलाशने के लिए सभी राजनीतिक दलों को पीएमएल एन के साथ मिल बैठकर काम करना चाहिए।
हालिया दिनों में शरीफ ने पाकिस्तान तालिबान से भी शांति वार्ता का आह्वान किया था। संगठन पर चुनाव प्रचार के दौरान बहुत से लोगों को निशाना बनाने का आरोप है। विश्लेषकों का यह भी मानना है कि जल्दबाजी से काम लेने वाले शरीफ निर्वासन और सत्ता से बाहर रहने के कारण परिपक्व हो गए हैं। कई विश्लेषक कहते हैं कि इसी परिपक्वता की वजह से शरीफ ने पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का मौका दिया। हालांकि वह इस स्थिति में थे कि चाहते तो उलटफेर कर सकते थे। माना जा रहा है कि ऐसा उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया। एक स्तंभकार फारूख पिताफी ने कहा कि वह एक व्यावहारिक राजनेता हैं, जो यह समझते हैं कि वह सेना के महत्व को कम नहीं कर सकते। उन्हें साथ काम करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि अवधारणा यह है कि असैनिक सरकार और सेना मिलकर काम नहीं कर सकती, यह पूरी तरह गलत है। सेना एक अहम संस्थान है जो यह समझती है कि उसने प्रत्येक निर्वाचित सरकार के साथ काम करना होगा। उधर, देश के सर्वाधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत में भी पीएमएल-एन सत्ता में लौटी है जहां से संसद के निचले सदन की आधे से अधिक सीटें आती हैं। अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान खान की पार्टी के सत्ता में आने और सिंध में पीपीपी के सरकार बनाने के मद्देनजर शरीफ के लिए अंतर प्रांतीय सम्बंधों से निपटने में भी शरीफ को महारत दिखानी होगी। शरीफ ने नई ढांचागत परियोजनाओं, बलुेट ट्रेन और प्रमुख राजमार्गो के निर्माण का वादा किया है। विश्लेषकों का कहना है कि शरीफ को इन परियोजनाओं के लिए धन जुटाने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:11 AM
इमरान खान तीन सीटों पर जीते, एक पर हारे

इस्लामाबाद। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान पाकिस्तान की सियासी पिच पर कोई बड़ा कमाल दिखाने में उम्मीदों के अनुसार सफल नहीं हो पाए लगते हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है, जहां वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। देश के ऐतिहासिक आम चुनाव में 60 वर्षीय इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ दूसरे स्थान पर रही है और वह खुद तीन सीटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे लेकिन लाहौर में वह चुनाव हार गए हैं । इमरान ने पंजाब प्रांत में एनए 71 मियांवाली सीट पर 101, 000 मतों से जीत हासिल की है । जियो न्यूज ने यह जानकारी दी। अनाधिकृत परिणामों के अनुसार, इसी सीट पर उबैदुल्लाह शादी खेल को 53 हजार वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे । इमरान ने 66, 465 मतों के साथ एनए 1 पेशावर 1 सीट पर अवामी नेशनल पार्टी के कद्दावर नेता गुलाम अहमद बिलौर को मात दी जिन्हें 44, 210 मत मिले । हार स्वीकार करते हुए एएनपी नेता ने कहा कि हार जीत तो राजनीति का हिस्सा है । खान ने रावलपिंडी में पीएमएल एन के उम्मीदवार हनीफ अब्बासी के खिलाफ भी जीत हासिल की है । मीडिया रिपोर्टो में यह जानकारी दी गयी। लेकिन इमरान खान को लाहौर सीट पर करारा झटका लगा जहां वह एनए 122 लाहौर 5 सीट पर पीएमएल एन के उम्मीदवार सरदार अयाज सादिक से हार गए । इमरान को इस सीट पर 61, 300 तो वहीं सादिक को 71, 420 वोट मिले हैं । संसद की 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 264 सीटों पर मिले रूझानों से पता चलता है कि पीएमएल 125 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है जबकि इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ रिपीट इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी काफी पीछे हैं और क्रमश: उनके खाते में 34 और 32 सीटें आ रही हैं। इमरान 2013 के चुनाव में कोई झंडे गाड़ने में विफल रहे हैं जैसा कि उन्होंने चुनाव से पूर्व ऐलान किया था लेकिन नेशनल असेम्बली में अच्छी खासी संख्या में सीट हासिल कर उन्होंने खुद को एक बड़ी ताकत साबित कर दिया है। इमरान खान ने 1996 में पीटीआई की स्थापना की थी । वर्ष 2000 के चुनाव में उनकी पार्टी ने केवल एक सीट जीती थी । इमरान ने विरोध स्वरूप 2002 में संसद से इस्तीफा दे दिया था और वर्ष 2008 के चुनाव का बहिष्कार किया था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:17 AM
पाकिस्तान के आम चुनाव में दिग्गजों को मिली शिकस्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ समेत पाकिस्तानी राजनीति के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा।है । देश के ऐतिहासिक आम चुनावों में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया था। जियो न्यूज की खबर के अनुसार पीपीपी के उम्मीदवार अशरफ को सबसे बड़ी हार मिली। अशरफ को रावलपिंडी-2 (नेशनल एसेंबली-51) सीट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अनौपचारिक एवं शुरूआती नतीजों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज :पीएमएल-एन: के उम्मीदवार राजा मोहम्मद जावेद इखलास रावलपिंडी-2 सीट से विजयी रहे। पीपीपी के कई दूसरे शीर्ष नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। हारे उम्मीदवारों में पूर्व सूचना मंत्री कमर जमान कैरा एवं फिरदौस आशिक अवान, पंजाब पीपीपी के अध्यक्ष मंजूर अहमद वट्टो, लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष नदीम अफजल गोंदल और बैरिस्टर चौधरी ऐतजाज अहसन की पत्नी बुशरा ऐतजाज शामिल हैं। पीपीपी के नेता नजर मोहम्मद गोंदल और पूर्व संघीय मंत्री तसलीम कुरैशी हारने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के दोनों बेटे अली मुसा गिलानी और अब्दुल कादिर गिलानी भी मुल्तान के निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव हार गए। पिछले हफ्ते तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों ने चुनाव प्रचार के दौरान अब्दुल को अगवा कर लिया था। वर्ष 1985 से हर बार चुनाव जीतते आए वरिष्ठ नेता चौधरी अनवर अली चीमा की किस्मत ने इस बार उनका साथ नहीं दिया। पीएमएल-क्यू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चीमा को पीएमएल-एन के उम्मीदवार जुल्फिकार अली भट्टी के हाथों शिकस्त मिली। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान खान को लाहौर के एक निर्वाचन क्षेत्र से पीएमएल-एन उम्मीदवार सरदार ऐयाज सादिक के हाथों हार मिली। लाहौर में मिली इस हार को खान की बड़ी हार और पार्टी के लिए एक मनोवैज्ञानिक हार माना जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान तहरीक ए पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष, पंजाब प्रांत के मियांवाली, पेशावर और रावलपिंडी से चुनाव जीतने में सफल रहे। उमरकोट सिंध सीट से पीटीआई के उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पीपीपी के उम्मीदवार नवाब युसूफ तालपुर के हाथों चुनाव हार गए। पीएमएल-एन के दिग्गज नेता लियाकत जतोई को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:17 AM
गिलानी और अशरफ की चुनावों में शर्मनाक हार
पीपीपी को भी करारा झटका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पर 2008 से ही शासन कर रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को चुनाव में करारा झटका लगा है और पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के अपने पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी के दो बेटों के साथ चुनाव हारने से पार्टी के लिए और शर्मनाक स्थिति हो गई है। अशरफ को एनए 51 (रावलपिंडी 2) सीट पर तगड़ी शिकस्त मिली है। जियो न्यूज ने यह समाचार दिया है। अनाधिकृत और शुरुआती परिणामों के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल एन) के उम्मीदवार राजा मोहम्मद जावेद इखलास ने अशरफ को इस सीट पर पछाड़ा। इखलास को 82, 339 वोट, जबकि राजा परवेज अशरफ को 23, 233 वोट मिले। इसी प्रकार गिलानी के दो बेटे अली मूसा गिलानी तथा अब्दुल कादिर गिलानी अपनी मुल्तान सीटों से चुनाव हार गए हैं। अब्दुल का पिछले सप्ताह चुनाव प्रचार के दौरान संदिग्ध तालिबान आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। इससे पूर्व, पाकिस्तान की एक अदालत ने गिलानी को अयोग्य करार दिया था। अनधिकृत चुनाव परिणामों को देखें तो पिछले पांच साल से देश पर शासन करने वाली पीपीपी को बड़ा झटका लगा है और यह सिंध तक सिमट कर रह गई है। उपलब्ध रूझानों के अनुसार पीपीपी के तीसरे नंबर पर रहने की संभावना है, लेकिन यदि पीएमएल एन 342 सदस्यीय नेशनल असेम्बली में साधारण बहुमत हासिल करने में विफल रहती है, तो सरकार बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। पूर्व सूचना मंत्री कमर जमान कैरा समेत पीपीपी के शीर्ष नेता देश के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में अपनी सीटें गंवा बैठे हैं। इस समय संसद के उच्च सदन में पीपीपी के पास अगले कम से कम डेढ़ साल के लिए बहुमत है। ऐसे में नयी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए पीपीपी की सहमति के बिना महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करा पाना मुश्किल होगा। 1970 के चुनाव में पीपीपी के जुल्फिकार अली भुट्टो ने पंजाब को जीता था और इस शानदार जीत के बाद लाहौर को काफी समय तक पार्टी का गढ़ माना जाता रहा, लेकिन वर्ष 2013 के अनधिकृत परिणाम बताते हैं कि पार्टी एक बार फिर केवल सिंध तक सिमट गई है जैसा कि 1997 में हुआ था। उस समय बेनजीर भुट्टो की अगुवाई वाली पीपीपी को नेशनल असेम्बली में 20 से भी कम सीटें मिली थीं। एक्सप्रेस न्यूज में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। पिछले पांच साल में पार्टी ने पंजाब में अपनी छवि को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन इसके खराब प्रदर्शन के चलते इस इलाके में इसके चुनावी सपने ध्वस्त हो गए। पीपीपी ने पंजाब को दो भागों में बांटने का भी वादा किया था, लेकिन उसका यह नारा भी दक्षिणी पंजाब में उसे वोट दिलाने में कामयाब नहीं हुआ। वर्ष 2008 के चुनाव में आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व में पीपीपी ने नेशनल असेम्बली की 97 सीटें हासिल की थीं। महिलाओं के लिए आरक्षित 24 और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित चार सीटों को हासिल करने के बाद 340 सदस्यीय सदन में पीपीपी का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया था और पार्टी ने एमक्यूएम, एएनपी तथा जेयूआई एफ के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:22 AM
बलूचिस्तान में चुनावी हिंसा में 16 लोगों की मौत

क्वेटा। पाकिस्तान में कल हुए ऐतिहासिक चुनाव में जमकर हिंसा हुई और बलूचिस्तान प्रांत में कम से कम 16 लोग चुनावी हिंसा की भेंट चढ़ गए। क्वेटा शहर के पुलिस प्रमुख मीर जुबैर ने बताया कि नसीराबाद जिले में एक बस पर हमला किया गया, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार खादिम हुसैन शाह के समर्थक सवार थे। इस हमले में कम से कम 10 लागों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। जुबैर ने कहा कि शाह के समर्थक जब चातर की तरफ आ रहे थे, तो उस समय सड़क किनारे लगाए गए रिमोट संचालित बम में विस्फोट हुआ और बाद में बस पर रॉकेट भी दागे गए। अफगानिस्तान की सीमा से लगे चमन शहर में एक अन्य घटना में एक निर्दलीय उम्मीदवार और आवामी नेशनल पार्टी के समर्थकों के बीच संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और लगभग आठ लोग घायल हो गए। वहीं कलात जिले के सोराब शहर में हुई तीसरी घटना में कुछ बंदूकधारियों ने फ्रंटियर कोर (एफसी) के दो सैनिकों की हत्या कर दी और चार को घायल कर दिया। जुबैर ने कहा कि सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई, लेकिन बंदूकधारी घटनास्थल से भागने में सफल रहे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:23 AM
शरीफ को उमर की बधाई, पाक नेता के शांति प्रक्रिया फिर शुरू करने की उम्मीद जताई

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ को पाकिस्तान के ऐतिहासिक आम चुनाव में उनकी पार्टी द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने पर बधाई दी । उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शांति प्रक्रिया पुन: शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेंगे। उमर ने मतगणना के शुरूआती रुझानों में शरीफ के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर होने पर ट्वीट किया, ‘नवाज शरीफ को मुबारकबाद। मैं उम्मीद करता हूं कि वह 1999 में रुकी शांति प्रक्रिया को पुन: शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता को अब पूरा करने में सक्षम होंगे। मतगणना के शुरूआती रुझानों में नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बड़ी बढ़त की ओर बढड रही है और शरीफ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं। उमर ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान में हिंसा भरे चुनाव के परिप्रेक्ष्य में मैं उम्मीद करता हूं कि वे अब महसूस करेंगे कि कोई अच्छा या बुरा आतंकवादी नहीं होता। सभी तरह का आतंकवाद बुरा है।’ चुनाव प्रचार के दौरान शरीफ विभिन्न साक्षात्कारों में कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देते रहे हैं। शरीफ ने कहा था कि हम 60-65 साल से अपने-अपने रुख पर कायम हैं। भारत कहता है कि कश्मीर हमारा ‘अटूट अंग’ है। 1999 में लाहौर घोषणा के समय अलग माहौल था। इसमें कहा गया था कि दोनों देश मेज पर बैठकर शंतिपूर्ण ढंग से कश्मीर मुद्दे का सामाधान निकालने को सहमत हैं। हमें वहीं से शुरुआत करने की आवश्यकता है, जहां हमने 1999 में छोड़ा था। उमर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में मतदाताओं का वोट डालना कश्मीरियों के लिए इस नजरिए से महत्वपूर्ण है कि वे अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान की अनदेखी करें। वह पाकिस्तान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी फखरुद्दीन जी. इब्राहीम के बयान के संदर्भ में बात कर रहे थे। इब्राहीम ने अपना वोट डालने के बाद कल कहा था कि जब अच्छे लोग मतदान नहीं करते, तो बुरे लोगों को फायदा होता है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:24 AM
इमरान की पूर्व पत्नी ने पार्टी के प्रदर्शन को सराहा

लंदन/इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की चुनावी सफलता की सराहना की है, जो अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। इमरान की पार्टी की जीत से प्रसन्न जेमिमा ने कहा कि एक ऐसे राजनीतिक दल के लिए यह बड़ी सफलता है, जिसकी संसद में कभी एक ही सीट थी। जियो न्यूज ने यह खबर दी है। इमरान की पार्टी ने आज सुबह कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अगली सरकार बनाएगी। पार्टी के नेता असद उमर ने बताया कि तहरीक ए इंसाफ के लिए यह बड़ा दिन है, एक सुनहरा दिन। उन्होंने कहा कि एक पार्टी जिसका संसद में कोई अस्तित्व नहीं था, वह दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरी है और खैबर पख्तूनख्वा में वह प्रमुख पार्टी है, जहां अल्लाह की मर्जी से वह सरकार बनाने जा रही है। लंदन निवासी जेमिमा ने अपने ट्विटर संदेश में पार्टी की सराहना करने के साथ ही पाकिस्तानियों के हौसले को भी सलाम किया है, जो आतंकवादी धमकियों के बावजूद वोट डालने के लिए घरों से निकले। जेमिमा ने इससे पूर्व कहा था कि वह चुनाव के दौरान पाकिस्तानियों की सुरक्षा और शांति की प्रार्थना करती है। उसने 1995 में इमरान से शादी की थी, लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। नौ साल की शादी से दोनों के दो बेटे सुलेमान खान और कासिम खान हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:25 AM
गिलानी के अपहृत पुत्र चुनाव हारे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली हैदर मुल्तान सीट से चुनाव हार गए हैं। उनका बंदूकधारियों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपहरण कर लिया था। हैदर को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के उम्मीदवार शौकत खान ने हराया। खान मुल्तान सीट पर 11, 868 मत हासिल कर विजेता रहे। जियो न्यूज ने यह खबर दी है। अनधिकृत परिणामों के अनुसार, शौकत को 11, 686 मत जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी हैदर को 5386 मत मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। 27 वर्षीय अली हैदर का नौ मई को अपने गृह नगर मुल्तान में चुनाव प्रचार के दौरान अपहरण कर लिया गया था। मुल्तान को गिलानी परिवार का गढ़ माना जाता है। बंदूकधारियों ने अली हैदर के निजी सचिव और एक अंगरक्षक को गोली मार दी। पुलिस ने इस अपहरण के सिलसिले में मुल्तान में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिलानी के एक अन्य पुत्र अली मूसा गिलानी भी चुनाव हार गए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:26 AM
पाकिस्तानी मतदाताओं से सीख लें कश्मीरी,
बहिष्कार आह्वान को धता बताएं : उमर

श्रीनगर। पाकिस्तान में तालिबान के फरमान के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाताओं के वोट डालने पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि कश्मीरियों को उनसे सीख लेनी चाहिए और अलगाववादियों के बहिष्कार आह्वान को नजरअंदाज करना चािहए। उमर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बहिष्कार आह्वान को नजरअंदाज करने का एक अच्छा कारण है।’ उन्होंने कल मतदान के बाद पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त फकरूद्दीन जी. इब्राहिम द्वारा दिए गए इस बयान का उल्लेख किया, ‘जब अच्छे लोग मतदान नहीं करते, तब बुरे लोगों को फायदा होता है।’ कल लाखों पाकिस्तानियों ने मतदान करने के लिए तालिबानी धमकी और हिंसा को धत्ता बता दिया। देश के 66 साल के इतिहास में पहली बार एक नागरिक सरकार से दूसरी नागरिक सरकार को सत्ता हस्तांतरण होने जा रहा है। कल की हिंसा में 50 लोगों की जान चली गयी। उमर के विपरीत हुर्रियत कांफ्रेंस में सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले कट्टरपंथी धड़े ने आज कहा कि वह अपनी चुनाव बहिष्कार नीति पर कायम है। उमर ने ऐसे समय ट्वीट किया जब प्रारंभिक रूझानों से संकेत मिलने लगा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के सत्तासीन होने वाले हैं। उमर ने कहा, ‘पाकिस्तान ने जो खूनी चुनाव देखा, उससे मैं आशा करता हूं कि वह अब अहसास करेगा कि अच्छे और बुरे आतंकवादी जैसी कोई चीज नहीं हो सकती है, हर तरह का आतंकवाद बुरा है।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:26 AM
इमरान ही नहीं शरीफ का भी रहा है क्रिकेट से नाता

नई दिल्ली। इमरान खान क्रिकेट जगत की मशहूर शख्सियत रही हैं और दिलचस्प तथ्य यह है कि पाकिस्तानी चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिये उन्होंने जिस दूसरे शख्स नवाज शरीफ से मुकाबला किया उनका भी इस खेल से नाता रहा है। इमरान दुनिया के दिग्गज आलराउंडर और कुशल कप्तान थे। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 1992 में विश्व कप जीता था लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि शरीफ भी राजनीतिज्ञ बनने से पहले क्रिकेटर थे और उन्होंने बाकायदा एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। लाहौर में 25 दिसंबर 1948 को जन्मे शरीफ ने 10 और 11 दिसंबर 1973 को पाकिस्तान रेलवे की तरफ से पीआईए के खिलाफ अपने करियर के एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच में हिस्सा लिया था। शरीफ दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज थे लेकिन इस मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाये थे। उन्हें शाहिद इतमाद की गेंद पर कैसर रजा ने कैच कर दिया था। इस वजह से उन्हें आगे कोई मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला। रेलवे ने कराची जिमखाना ग्राउंड पर खेले गये इस चार दिवसीय मैच को दो दिन में पारी के अंतर से जीत लिया था जिसके कारण शरीफ को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। नवाज शरीफ ने इसके अलावा 1987 विश्व कप के दौरान लाहौर जिमखाना की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला था। इस मैच में उन्होंने एक रन बनाया और उन्हें फिल डिफ्रेटास ने बोल्ड किया था। शरीफ इससे पहले 1990 से 1993 और 1997 से 1999 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह वैसे दुनिया के अकेले ऐसे प्रथम श्रेणी क्रिकेटर नहीं हैं जो बाद में अपने देश के प्रधानमंत्री भी बने। ब्रिटेन के अलेक्स डगलस होम और फिजी के रातु सर कामिसेसे मारा भी अपने देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले प्रथम श्रेणी मैचों में खेल चुके थे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:29 AM
पाकिस्तान ने न्यूयार्क टाइम्स के रिपोर्टर को निकाला

न्यूयार्क/इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आज न्यूयार्क टाइम्स के इस्लामाबाद ब्यूरो के प्रमुख पर ‘अवांछित गतिविधियों’ का आरोप लगाते हुए उन्हें देश से बाहर निकाल दिया। देश के ऐतिहासिक आम चुनाव के संबंध में अपनी ताजा रिपोर्ट फाइल करने के बाद न्यूयार्क टाइम्स इस्लामाबाद ब्यूरो प्रमुख डेक्लान वाल्श ने ट्विट किया, ‘अब मैं जा रहा हूं । यकीन करना मुश्किल है कि ये सब हो रहा है ।’ वाल्श ने रवाना होने से पूर्व कहा, ‘कई जीपों में सवार विभिन्न लोगों के साथ एक काफिले में मुझे हवाई अड्डे लेकर आए । उन्होंने हैलो करने से भी इनकार कर दिया । यही काम है, शायद ।’ उन्होंने ट्विट किया, ‘सभी दोस्तों को, खासतौर से पाकिस्तान के दोस्तों का बहुत बहुत शुक्रिया जिन्होंने हाल के दिनों में इतना अधिक सहयोग किया।’ पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय चुनावों की पूर्व संध्या पर वाल्श के निष्कासन का आदेश दिया। द टाइम्स ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है और वह उनकी पुन: बहाली की मांग कर रहा है । मंत्रालय ने निष्कासन आदेश के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया । यह दो पंक्ति का आदेश ब्यूरो प्रमुख के आवास पर गुरूवार को देर रात साढे 12 बजे उन्हें सौंपा गया । आदेश में कहा गया था, ‘सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछित गतिविधियों के मद्देनजर आपका वीजा रद्द किया जाता है । इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटे के भीतर देश छोड़ दें ।’ 39 वर्षीय वाल्श एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जो पिछले नौ साल से पाकिस्तान में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं । उन्होंने अधिकतर समय ब्रिटेन के दी गार्जियन के लिए काम किया है । द टाइम्स ने जनवरी 2012 में उनकी सेवाएं ली थीं और उन्होंने देश की हिंसक राजनीतिक मजबूरियों , इस्लामी उग्रवाद और अमेरिका के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में काफी कुछ लिखा है । पाकिस्तान के गृह मंत्री मलिक मुहम्मद हबीब खान को लिखे एक विरोध पत्र में समाचारपत्र के कार्यकारी संपादक जिल एब्राम्सन ने आदेश पर चिंता जाहिर की है और वाल्श को ‘एक निष्ठावान पत्रकार बताया है जिन्होंने हमेशा पाकिस्तान के संबंध में तथ्यात्मक और सूक्ष्मभेद रिपोर्टिंग के बीच संतुलन कायम किया।’ उन्होंने मंत्री से वाल्श का वीजा बहाल करने को भी कहा है ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:30 AM
मैं निर्दोष हूं, मामले में कुछ नहीं निकलेगा : बंसल

चंडीगढ़। घूसखोरी के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के चलते इस्तीफा देने को विवश हुए पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने खुद को निर्दोष करार देते हुए आज कहा कि ‘इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा।’ यहां अपने निजी आवास पर स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक में बंसल ने कहा कि मैं मामले से जुड़ा नहीं हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैं निर्दोष हूं। बंसल ने बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मैं फिर दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं। मलाईदार ओहदा दिलाने के लिए रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी से 90 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में अपने भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बीती रात अपने गृहनगर लौटे बंसल ने यहां पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की। बंसल के इस कदम को उनके द्वारा यह दिखाने का प्रयास माना जा रहा है कि उन्हें अब भी ‘पार्टी का समर्थन और नियंत्रण’ हासिल है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बंसल आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति तैयार करेंगे। कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए बंसल ने कहा कि मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। उनका ध्यान जब इस ओर दिलाया गया कि भाजपा मामले में उनके परिवार की संलिप्तता के आरोप लगा रही है, तो गुस्साए बंसल ने कहा कि लगता है कि मुझे आप सबको (मीडिया के लोगों को) परिवार की परिभाषा अलग-अलग समझानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सीबाआई जांच में मेरा विश्वास है। मैं मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। इस बीच, बंसल के विरोधी रहे पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने कहा कि वह बंसल की सच्चाई सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उनके परिवार तथा उनकी कंपनियों के खिलाफ और दस्तावेज जुटा रहा हूं। शहर से सांसद बंसल कोई पहली बार विवादों में नहीं हैं। हैरिटेज एजुकेशन सोसायटी के सदस्य रहे बंसल और अंबिका सोनी 2002 में एक स्कूल की स्थापना के लिए सोसायटी के लिए जमीन आवंटन को लेकर विवादों में आए थे। केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व प्रशासक और पंजाब के पूर्व राज्यपाल जनरल (अवकाशप्राप्त) एसएफ रॉड्रिग्स तथा बंसल के बीच 2008 में चंडीगढ़ में कई परियोजनाओं को लेकर ‘गहरे मतभेद’ सुर्खियों में रहे थे। बंसल अपनी पत्नी मधु और दो बेटों के साथ बीती रात लाल बत्ती के बिना एक एसयूवी से अपने घर पहुंचे। बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार से मलाईदार ओहदे के लिए किथित तौर पर 90 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के मामले में तीन मई को गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:31 AM
करजई ने किया शांति वार्ता के समर्थन का आह्वान

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने आज पाकिस्तान में आने वाली नई सरकार का आह्वान किया कि वह तालिबान विद्रोह समाप्त करवाने में मदद करे, जिसने करीब 12 वर्ष से उनके देश को तबाह कर रखा है। तालिबान उग्रवादी अफगानिस्तान के दक्षिण और पूर्वी भागों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में शरण लेते हैं और पाकिस्तान के सीमावर्ती भागों में कुछ ऐसे तत्व हैं जो इन इस्लामी चरमपंथियों को साजो सामान की मदद भी प्रदान करते हैं। पाकिस्तान अपनी घरेलू तालिबान बगावत से जूझ रहा है और वह अफगानिस्तान पर कुछ वांछित कमांडरों को पनाह देने का आरोप लगाता रहा है। करजई ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार अफगानिस्तान के साथ शांति और भाईचारे का रास्ता अपनाएगी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के साथ ही आतंकवादियों की पनाहगाहों को उखाड़ने के प्रति गंभीर रुख अपनाएगी। पाकिस्तान में कल के भारी मतदान का स्वागत करते हुए करजई ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों को आतंकवाद की बुराई से बचने के लिए सहयोग की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:32 AM
खाद्य विधेयक पर फैसला जल्द
अगले 10-15 दिन में लागू करने का रास्ता चुनेगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार अगले 10-15 दिनों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कराने के लिए अध्यादेश जारी करने अथवा संसद का विशेष सत्र बुलाने के बारे में फैसला करेगी। खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि अध्यादेश और संसद के विशेष सत्र के अलावा सरकार के पास एक विकल्प सरकारी आदेश लाकर विधेयक के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों को लागू करने का भी है। खाद्य विधेयक को दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक कल्याण कार्यक्रम भी बताया जाता है। इसका मकसद देश की 67 प्रतिशत आबादी को राशन की दुकानों के जरिए 1-3 रुपए प्रति किग्रा की निर्धारित दर पर एक समान पांच किग्रा खाद्यान्न प्रदान करने का कानूनी अधिकार देना है। संसद के हाल में सम्पन्न बजट सत्र में बार-बार के गतिरोध के कारण खाद्य विधेयक में संशोधनों को पारित नहीं कराया जा सका। इस विधेयक को वास्तव में दिसंबर, 2011 में लोकसभा में पेश किया गया था। खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा, हमारे पास तीन विकल्प हैं, इस विधेयक को पारित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, अध्यादेश जारी किया जाए और तीसरा सरकारी आदेश लाया जाए। सरकार इन सबके बारे में अगले 10-15 दिनों में कोई अंतिम फैसला करेगी। अगले साल होने वाले आम चुनाव में कांग्रेस की कोशिश होगी कि विपक्ष के शासन और भ्रष्टाचार के आरोपों को खाद्य विधेयक और भूमि अधिग्रहण कानून के जरिये ध्वस्त करे। यह पूछे जाने पर कि क्या लाभार्थियों को सब्सिडीप्राप्त खाद्यान्न का कानूनी अधिकार अध्यादेश अथवा सरकारी आदेश से दिया जा सकता है, मंत्री ने कहा कि मैंने अपने विभाग से इस मामले की जांच करने को कहा है। थॉमस ने कहा कि वह जल्द ही राज्य सरकारों को पत्र लिखेंगे कि वे खाद्य विधेयक के प्रावधानों को लागू करने के लिए तैयार रहें। मंत्री ने कहा कि सरकारी आदेश के जरिए सरकार सस्ती दर पर प्रति व्यक्ति पांच किग्रा की एक समान खाद्यान्न की मात्रा देने और मातृत्व लाभ देने जैसे मुख्य प्रावधानों को लागू कर सकती है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:32 AM
भारत में संप्रग की भी होगी पीपीपी जैसी हालत : शरद यादव

जबलपुर (मप्र)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि पाकिस्तान के आम चुनाव में जैसी हालत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हुई है, वैसी ही हालत भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की भी होगी। जबलपुर संभाग के पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करने यहां आए यादव ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘पाक में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दल पीपीपी की जो हालत इस आम चुनाव में हुई है, बिलकुल वैसी ही हालत भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग की होने वाली है।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान की जनता जरदारी प्रशासन के कुशासन से त्रस्त हो गई थी, कुछ वैसी ही हालत भारत की जनता की भी है और वह संप्रग सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन से परेशान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन विजय की ओर बढ रही है, उसके लिए वह शरीफ को बधाई देते हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी जीत से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार आएगा। प्रश्न के उत्तर में जनता दल (यू) अध्यक्ष ने कहा कि वह रिश्वत प्रकरण में फंसे तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल को ईमानदार व्यक्ति समझते थे, इसलिए उनके पक्ष में बयान दिए थे, लेकिन जब पार्टी एवं अन्य लोगों से उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने भी उनसे इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यापार में हजारों प्रतिशत की वृद्धि कैसे हो सकती है। ईंट भट्टा लगाने वाला व्यक्ति अरबपति कैसे बन सकता है। संप्रग सरकार में देश की हालत बेहद चिंतनीय है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। कोलगेट घोटाले पर पूछे गए सवालों के जवाब में यादव ने कहा कि जिन कोयला ब्लॉकों में आवंटन के बावजूद काम नहीं हो रहा है उन्हें रद्द किया जाना चाहिए और नियमानुसार उनका नया आवंटन एक माह में होना चाहिए। नए सिरे से कोयला ब्लॉकों का आवंटन कर घोटालों को रोका जा सकता है और जिन ब्लॉकों से कोयला निकाला जा रहा है, उनकी जांच होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:33 AM
भाजपा ने कोलगेट मुद्दे पर मांगा मनमोहन का इस्तीफा

किशनगंज। भाजपा ने कोलगेट मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग करते हुए आज आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय में सीबीआई द्वारा दायर हलफनामे से यह साबित हो गया है कि रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार जितना जिम्मेवार थे उतना प्रधानमंत्री भी थे इसलिए उन्हें भी त्यागपत्र दे देना चाहिए। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने किशनगंज स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कोलगेट मुद्दे पर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे से यह साबित हो गया है कि सीबीआई रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए जितना तत्कालीन विधि मंत्री अश्विनी कुमार जिम्मेवार थे उतना प्रधानमंत्री भी थे इसलिए अश्विनी की तरह उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घोटाले के आरोप को लेकर जिस तरह से रेल मंत्री और कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है उससे साफ जाहिर होता है कि अब देश में लोकसभा का चुनाव नवम्बर में ही हो सकता है। मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की नाक के नीचे पिछले नौ वर्र्षों से घोटाला होता रहा। ऐसे में उन्हें अपने पद पर बने रहने की अब नैतिक आधार नहीं बचा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर घोटाला करने वाले मंत्रियों को बढावा देने और बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश की जनता केन्द्र की ऐसी सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी ने कहा कि चीन का मुकाबला भारत ही कर सकता है और उसे मुंहतोड जबाव दे सकता है लेकिन इसके लिये देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिये जो कि केवल राजग ही दे सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री पर कोयला घोटाला के बारे में सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिये और देश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को देश की चिन्ता नहीं है क्योंकि महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं के बावजूद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को देश को लूटने की खुली छूट दे रखी है। सभा को सांसद प्रदीप सिंह, विधायक संतोष कुशवाहा, सबा जफर, विधान पार्षद दिलीप जायजवाल सहित भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:34 AM
कर्नाटक के नतीजे आश्चर्यजनक नहीं, भाजपा और
कांग्रेस दोनों के लिए सबक :आडवाणी

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में अपनी एकमात्र सरकार के जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि कर्नाटक चुनाव का नतीजा उनके लिए आश्चर्यजनक नहीं है और यह उनकी पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए सबक है कि ‘वे आम आदमी को हल्के में नहीं लें।’ कर्नाटक मामले से पार्टी के निपटने पर आलोचनात्मक रवैया अपनाते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘बिल्कुल अवसरवादी’ रवैया था। उन्होंने कहा कि वहां संकट के प्रति भाजपा की प्रतिक्रिया कोई ‘मामूली अविवेकपूर्ण नहीं थी।’ केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और अश्विनी कुमार को हटाने को लेकर ‘प्रधानमंत्री के दो लोगों’ को सोनिया गांधी के बर्खास्त करने संबन्धी खबरों का हवाला देते हुए आडवाणी ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के बारे में फैसला करने का अधिकार भी खो दिया है। उन्होंने कहा, ‘आत्मसम्मान की मांग है कि प्रधानमंत्री पद छोड़ दें और जल्द आम चुनाव का आदेश दें।’ कांग्रेस ने हालांकि उन खबरों का खंडन किया है कि दोनों मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई सोनिया के जोर देने पर की गई है। उसने कहा है कि यह ‘प्रधानमंत्री और सोनिया’ का संयुक्त फैसला था। आडवाणी ने आश्चर्य जताया कि अगर भ्रष्टाचार ने बेंगलूर में रोष पैदा किया तो नयी दिल्ली में यह उसी तरह का एहसास क्यों पैदा नहीं करेगा। आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर कहा, ‘मुझे दुख है कि हम कर्नाटक में हार गए हैं। लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। आश्चर्य तब होता जब हम जीत जाते।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि कर्नाटक के नतीजे भाजपा के लिए गंभीर सबक हैं। एक रूप में यह कांग्रेस के लिए भी सबक है। साझा सबक हम दोनों के लिए है कि आम आदमी को हल्के में न लिया जाए।’ आडवाणी ने महसूस किया कि कर्नाटक के नतीजों ने कोयला घोटाला और रेलवे घूसकांड मामले में मंत्रियों की बर्खास्तगी जैसी ठोस कार्रवाई करने में योगदान दिया क्योंकि कांग्रेस ‘बजट सत्र के उत्तरार्द्ध के पूरी तरह बाधित हो जाने के बावजूद दोनों घोटालों के संबंध में कुछ भी नहीं करने को प्रतिबद्ध लग रही थी।’ बी एस येदियुरप्पा के काल में पार्टी के भ्रष्टाचार से निपटने पर आडवाणी ने कहा कि अगर भाजपा ने तत्काल ठोस कार्रवाई की होती ‘तो स्थिति कुछ अलग होती।’ आडवाणी ने कहा, ‘लेकिन कई महीने तक उनके अपराध को छोटा मानकर उसे माफ करके उन्हें किसी तरह शांत करने का व्यग्रता से प्रयास चलता रहा।’ उन्होंने कहा कि यह दलील दी गयी कि अगर पार्टी ने ‘व्यावहारिक’ नजरिया नहीं अपनाया तो वह दक्षिण में अपनी एकमात्र सरकार खो देगी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:35 AM
संप्रग की चीन नीति पर भ्रम की स्थिति खत्म करें प्रधानमंत्री : भाजपा

श्रीनगर। भाजपा ने आज कहा कि केंद्र की चीन नीति को लेकर कायम ‘भ्रम’ की स्थिति ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बाबत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए । भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद चीन के बारे में कुछ और कहते हैं जबकि रक्षा मंत्री ए के एंटनी का इस बारे में कुछ अलग ही विचार है । यह संप्रग का हॉलमार्क है ... भ्रम की स्थिति हैरत में डालने वाली है। जावड़ेकर ने कहा, ‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य है और खासतौर पर चीन जैसे विषय पर, जो कि न केवल संवेदनशील बल्कि सामरिक तौर पर काफी अहम है।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संप्रग की विदेश नीति ‘दोषपूर्ण’ है और इससे देश को नुकसान हो रहा है। जावड़ेकर ने कहा, ‘हम चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं पर संप्रग की विदेश नीति दोषपूर्ण है। लोगों को जानना चाहिए कि भारत ने चीन के साथ कौन सा समझौता किया है। प्रधानमंत्री को इस पर बात करनी चाहिए। अलग-अलग दिशा में जाने से देश को नुकसान हो रहा है।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चीन से निपटने के लिए देश के पास ‘एक योजना, एक परिकल्पना’ होनी चाहिए ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:35 AM
दलाई लामा की राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं देगा भारत : चीन

बीजिंग। चीन ने विश्वास जताया है कि भारत अपनी धरती पर दलाई लामा को किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने की अनुमति नहीं देगा और तिब्बती धर्मगुरू को द्विपक्षीय सम्बंधों के लिए समस्या के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए । स्टेट काउंसिल इंफॉर्मेशन आॅफिस की उपमंत्री कुई युयिंग ने यहां आए विदेशी पत्रकारों से कहा कि दलाई लामा भारत में अतिथि की तरह रह रहे हैं। भारत सरकार ने कहा है कि वह दलाई लामा को किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने की अनुमति नहीं देगी। चीन को इस पर पूर्ण विश्वास है। कुई भी तिब्बती हैं। उन्होंने कहा कि चीन और भारत आर्थिक क्षेत्र में विकास कर रहे हैं और दलाई लामा को समस्या की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलाई लामा को सम्मान सिर्फ उनकी उपाधि (पद) के कारण मिलता है वरना तिब्बती धर्मगुरू ने समुदाय के लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया है। कुई ने कहा कि कई तिब्बतियों को दलाई लामा के सम्बंध में गलत आशाएं हैं। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के लिए लोगों का सम्मान सिर्फ उनकी उपाधि के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि दलाई लामा ने तिब्बतियों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं किया है। कुई ने कहा कि उन्होंने सिर्फ लोगों को अलग करने का काम किया है। चीन की सरकार को दलाई लामा की वास्तविक मंशा को लोगों के समक्ष लाने की कोई जरूरत नहीं है। यह तय करना लोगों का काम है और वे जानते हैं कि उनकी (दलाई लामा) मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा और उनके अनुयायियों का जीवन निश्चित तौर पर बहुत अच्छा नहीं है। उनके काफी अनुयायी चीन वापस लौट आए हैं। उनके कई अनुयायियों ने अपनी कहानी बताई। उनमें से कोई भी कहानी अच्छी नहीं है। कुई ने कहा कि विदेशों में बसे तिब्बतियों के सम्बंध में चीन हमेशा अपनी नीति पर कायम रहा है कि ‘वापस आने वाले सभी लोगों के लिए उसके दरवाजे हमेशा खुले हैं।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:36 AM
आश्रम को लेकर हुई झड़प में दो मरे, 100 से ज्यादा जख्मी

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के करोंथा गांव में एक आश्रम स्थापित करने के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन कर रही एक भीड़ के हिंसक रूप ले लेने से आज दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 पुलिसकर्मियों सहित करीब 112 अन्य जख्मी हो गए। भीड़ ने कई वाहनों को भी फूंक डाला । यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर करोंथा गांव में स्वयंभू बाबा रामपाल के सतलोक आश्रम से जुड़े विवाद ने आज उस वक्त हिंसक रुख अख्तियार कर लिया जब आर्य प्रतिनिधि सभा (एपीएस) के विरोध कर रहे सदस्यों को पुलिस ने आश्रम की ओर जाने से रोका। किसी अनहोनी को रोकने के लिए यूं तो बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन वे प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और आश्रम परिसर के निकट जाने से नहीं रोक सके। आश्रम में रामपाल के समर्थक भी जुट गए थे। सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोहतक-झज्जर रोड पर आश्रम के पास हरियाणा रोडवेज की तीन बसों सहित चार सरकारी वाहनों और कुछ मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे भी तोड़ डाले। पुलिस ने कहा कि एक महिला सहित दो लोग मारे गए जबकि 50 पुलिसकर्मियों सहित करीब 112 अन्य दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में घायल हो गए। घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पीजीआईएमएस रोहतक के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान करोंथा गांव की प्रमिला और पानीपत के संदीप के तौर पर हुई है। रोहतक के तहसीलदार प्रमोद चहल भी झड़प में जख्मी हुए। आश्रम (डेरा) को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद जारी था क्योंकि आर्य समाजियों का दावा है कि डेरा का स्वामित्व गैर-कानूनी है और इसकी मौजूदगी से इलाके की शांति पर बुरा असर पड़ रहा है । सतलोक आश्रम के अनुयायियों ने एक अदालत में अर्जी भी दी थी। इस अर्जी पर अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए अधिकारियों से कहा था कि वे डेरा के अनुयायियों को सुरक्षा एवं संरक्षा मुहैया कराएं। हाल ही में आयोजित एक बैठक में आर्य समाजियों और ग्रामीणों ने घोषणा की थी कि वे मौजूदा स्थान पर डेरा के संचालन का विरोध करेंगे और 12 मई को आश्रम के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि आश्रम का विरोध करने के लिए करोंथा गांव में एक राज्य-स्तरीय बैठक की जाएगी । कार्यक्रम के मुताबिक आज जब गांव में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और आश्रम की ओर बढे तो हिंसा भड़क उठी। खबर लिखे जाने तक आश्रम के आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। किसी अनहोनी को रोकने के मकसद से बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:38 AM
कोलगेट मुद्दे पर भाजपा ने मनमोहन का इस्तीफा मांगा
कहा, उन्हें बचाने के लिए किया गया सीबीआई के स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव

पटना-किशनगंज। पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार और पूर्व रेल मंत्री पी के बंसल के इस्तीफे से असंतुष्ट भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए आज आरोप लगाया कि कोयला घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय में सीबीआई द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव उन्हें (प्रधानमंत्री को) बचाने के लिए किया गया था। पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने आरोप लगाया कि पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, पीएमओ कर्मियों और अन्य द्वारा सीबीआई के स्टेटस रिपोर्ट में किए गए बदलाव का प्राथमिक लाभ पाने वाले प्रधानमंत्री हैं ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। रूडी ने दावा किया कि इसबात के स्पष्ट सबूत हैं कि पूर्व कानून मंत्री, पीएमओ कर्मियों और अन्य ने उच्चतम न्यायालय में पेश सीबीआई के स्टेटस रिपोर्ट में फेर-बदल किया था और ऐसे में जब कानून मंत्री ने पद छोड दिया है तो अब प्रधानमंत्री को भी ऐसा ही करना चाहिए। भाजपा महासचिव ने केंद्र की सप्रंग सरकार पर अश्विनी और बंसल के इस्तीफे को प्रधानमंत्री को बचाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम बताया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की विपक्षियों की मांग से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य इन दोनों मंत्रियों से इस्तीफा लेने में देरी की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन छेड़ेगी और पार्टी कार्यकर्ता उस समय तक चैन से नहीं बैठेंगे जबतक प्रधानमंत्री पद नहीं छोड़ देते। इससे पूर्व किशनगंज में आयोजित एक सभा के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कोलगेट मुद्दे पर प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे से यह साबित हो गया है कि सीबीआई रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए जितने जिम्मेदार तत्कालीन विधि मंत्री अश्विनी कुमार थे उतना प्रधानमंत्री भी हैं इसलिए अश्विनी की तरह उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा के इन नेताओं ने कहा कि घोटाले के आरोप को लेकर जिस तरह से रेल मंत्री और कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है उससे साफ जाहिर होता है कि अब लोकसभा चुनाव नवंबर में ही हो सकता है । मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्ष से प्रधानमंत्री की नाक के नीचे घोटाले हो रहे हैं ऐसे में उनका अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं बचा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर घोटाला करने वाले मंत्रियों को बढावा देने और उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब देश की जनता केन्द्र की ऐसी सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी ने कहा कि चीन का मुकाबला भारत ही कर सकता है और उसे मुंहतोड़ जबाव दे सकता है लेकिन इसके लिये देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिये जो कि सिर्फ राजग दे सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री पर कोयला घोटाला के बारे में सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिये और देश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को देश की चिन्ता नहीं है क्योंकि महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी ज्वलंत समस्याओं के बावजूद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को देश को लूटने की खुली छूट दे रखी है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:46 AM
सिद्धारमैया कल लेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ

बेंगलूर। कर्नाटक में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले सिद्धारमैया को कल राज्य के 22 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। प्रदेश के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज कल 64 वर्षीय सिद्धारमैया को अकेले श्री कांतिराव स्टेडियम में एक समारोह में शपथ दिलाएंगे। उसमें उनके गृह जिले मैसूर और आस-पास के इलाकों के 50 हजार लोगों के शरीक होने की उम्मीद है। भारद्वाज सिद्धारमैया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सिद्धारमैया को गत 10 मई को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। गुप्त मतदान में उन्होंने इस पद के प्रबल दावेदार केंद्रीय श्रम मंत्री एम मल्लिकार्जुन खड़गे को पीछे छोड़ दिया था। यद्यपि सिद्धारमैया इस पद की दौड़ में सबसे आगे थे लेकिन उन्हें इस पद के लिए तभी चुना गया जब रक्षा मंत्री ए के एंटनी के नेतृत्व वाले कांग्रेस पर्यवेक्षकों के दल ने पार्टी विधायकों से लिखित में अपनी पसंद का इजहार करने को कहा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रजामंदी लेने के बाद एंटनी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया के निर्वाचन की घोषणा की। सिद्धारमैया छह साल पहले जद एस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह एन धरम सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। एच डी देवगौड़ा के प्रधानमंत्री बन जान के बाद वर्ष 1996 में वकील से नेता बने सिद्धारमैया मुख्यमंत्री की ‘गद्दी’ पाते-पाते रह गए थे। सिद्धारमैया कुरूबा समुदाय के हैं। यह राज्य में तीसरी सबसे बड़ी जाति है। उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में तब जे एच पटेल ने पीछे छोड़ दिया था। देवगौड़ा और पटेल दोनों के मुख्यमंत्री काल में सिद्धारमैया वित्त मंत्री रहे। सिद्धारमैया के अगले हफ्ते मंत्रिमंडल का गठन करने को तैयार होने के बीच मंत्री पद के लिए लामबंदी तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि डी के शिवकुमार, आर वी देशपांडे, शमनूर शिवशंकरप्पा और टी बी जयचंद्र समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने की उम्मीद है। बहरहाल, कैबिनेट का विस्तार और हर किसी को खुश रखना सिद्धारमैया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी । कांग्रेस के 121 विधायकों में से कम से कम 34 पूर्व मंत्री हैं । कनार्टक विधानसभा में 224 सीटें होने के कारण मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं । कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करने वाले सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर कल दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिल सकते हैं ताकि मंत्रिपरिषद के गठन में अंतिम सहमति ली जाए । राष्ट्रीय स्तर पर घोटालों के आरोपों से घिरी कांग्रेस ने बीते 8 मई को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया । कांग्रेस ने राज्य की सत्ता से भाजपा को बेदखल तो किया ही, 121 सीटें भी हासिल की । भाजपा उम्मीदवार सनमोग्गेगौड़ा के निधन के कारण पेरियापटना सीट पर चुनाव टाल दिया गया है । अब इस सीट पर चुनाव 28 मई को होगा और वोटों की गिनती 31 मई को होगी ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:55 AM
वापस लिए जायेंगे ब्राह्मणों और सवर्णों पर लगे फर्जी मुकदमे : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्ववर्ती बसपा राज में ब्राह्मणों एवं अन्य सवर्ण जाति के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार ऐसे सभी मुकदमे वापस ले लेगी। अखिलेश ने आज पार्टी की तरफ से परशुराम जयंती पर आयोजित एक ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, पिछली सरकार में आप लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाये गये थे ... आपको जेल भी जाना पड़ा था .. मैं आप को आश्वासन देता हूं कि आप पर लगे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जायेंगे और कई मामले पहले ही वापस लिए जा चुके हैं। यह कहते हुए कि ब्राह्मण समाज हमेशा ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता रहा है और सही अर्थों में समाजवादी है, अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ब्राह्मण समाज के मान सम्मान की रक्षा में कोई कोर कसर नहीं रखेगी और हमेशा उनके साथ खड़ी दिखाई देगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी की तरफ से 15 दिन के भीतर आयोजित इस ब्राह्मण सम्मेलन को प्रदेश की राजनीति में मुख्य प्रतिद्वन्द्वी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में हो रहे ब्राह्मण सम्मेलन की काट के रूप में देखा जा रहा है। परशुराम जयंती पर आज आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन से पहले सपा ने 26 अप्रैल को ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ नाम से एक और कार्यक्रम किया था, जिसमें सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री अखिलेश ने पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा की रक्षा और विकास को भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि उनकी सरकार इस विषय में गंभीर है और महीने भर में ही संस्कृत शिक्षकों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जायेंगे। अखिलेश ने इससे पूर्व सत्ता में रही बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने लोगों को भ्रमित करने की भरपूर कोशिश की मगर उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हुईं और जनता ने समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में पहुंचा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमें युवकों और आम जन के सहयोग से वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी कामयाबी दोहरानी है। अखिलेश ने कहा कि लोगों को उनकी सरकार के कामकाज को केन्द्र और पूर्व में सत्ता में रही बसपा सरकार की तुलना में देखना चाहिए। यह कहते हुए कि सपा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने में लगी है मुख्यमंत्री ने कहा, हम प्रदेश की चौतरफा विकास की नीति पर चल रहे हैं ... बिजली उत्पादन बढाने की दिशा में काम हो रहा है। नये उद्योग लगाए जा रहे हैं, ताकि युवकों को अधिक से अधिक रोजगार मिले ... युवकों को रोजगार देने के लिए शीघ्र ही सरकारी विभागों में खाली पडे पदों को भरा जायेगा और पुलिस में भी बडे पैमाने पर भर्ती की जायेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एवं अखिलेश सरकार में राज्य मंत्री मनोज पान्डेय ने परशुराम के जन्म स्थान जलालाबाद (शाहजहांपुर) को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग की। ब्राह्मण सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पान्डेय, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा कई संतों ने भी संबोधित किया, लेकिन निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इसमें शामिल नहीं हो सके।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:55 AM
जया ने की सिद्दारमैया के सफल कार्यकाल की कामना

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘शानदार जीत’ के लिए, मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे सिद्दरमैया को आज बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। एक पत्र में जयललिता ने कहा है ‘मैं कर्नाटक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए आपको बधाई देती हूं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर आपके सफल कार्यकाल के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं देती हूं।’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के इस पत्र की प्रति बाद में मीडिया को जारी की गई। कर्नाटक में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा का सफाया कर 121 सीटों पर जीत हासिल की है। निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे सिद्दरमैया को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। सिद्दरमैया कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:56 AM
सामूहिक बलात्कार मामले में चारों आरोपी बरी

नई दिल्ली। वर्ष 2007 में हुए कथित सामूहिक बलात्कार मामले में अदालत ने एक महिला सहित चारों आरोपियों को बरी कर दिया क्योंकि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित नहीं कर पाया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल ने दिल्ली निवासी राजू, तेजपाल, उनकी बहन बीना और प्रवीण कुमार को बरी कर दिया। बीना पर सामूहिक बलात्कार के लिए उकसाने का आरोप था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने पाया कि कथित पीड़ित ने अभियोजन पक्ष का समर्थन नहीं किया। अदालत ने आरोपियों के बयान इसलिए दर्ज नहीं किये क्योंकि उनके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं थे। अपने आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि महिला को यह याद नहीं कि उसकी चिकित्सकीय जांच हुई थी या नहीं। उन्होंने कहा ‘उसे यह याद नहीं है कि उसके कपड़े अस्पताल में जब्त किए गए या पुलिस ने जब्त किए। उसे किसी भी आरोपी ने धमकी नहीं दी। उसके साथ कोई बलात्कार नहीं हुआ।’ उन्होंने यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ अपना मामला साबित नहीं कर पाया। पुलिस के अनुसार, 15 जून 2007 को किसी ने कथित पीड़ित के घर के दरवाजे पर दस्तक दी। दरवाजा खोलने पर महिला ने बाहर बीना को खड़े देखा। फिर राजू, तेजपाल और राजू का दोस्त प्रवीण घर के अंदर घुसे। पुलिस का दावा है कि बंदूक दिखा कर महिला के साथ बलात्कार किया गया। महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:58 AM
कांग्रेस ने गुजरात उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात की दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा कर दी। पार्टी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कृष्णा मुकेश गढवी बनासकांठा सीट से उम्मीदवार होंगे। यह सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गढवी की गत मार्च में मृत्यु होने के बाद खाली हुई है। वह मुकेश गढवी की विधवा हैं। पार्टी ने पोरबंदर लोकसभा सीट से वीनूभाई अमीपुरा को मैदान में उतारा है। गत दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद विट्ठल रडाडिया के धोराजी विधानसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हुई है। बाद में रडाडिया और उनके विधायक बेटे जयेश ने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि वे भाजपा में शामिल हो सकें। उनका बेटा राजकोट जिले में जेतपुर सीट से विधायक था। विधानसभा उपचुनाव के लिए लिंबी सीट से सतीशभाई सोमभाई पटेल, जातपुर में जगदीशभाई गंदुभाई पामभाई और धोराजी से राजूभाई त्रिकमभाई कोटाडिया को उम्मीदवार बनाया गया है। मोरवा हदफ (एसटी) सीट से भूपेंद्र वेच्छताभाई खांत को उम्मीदवार बनाया गया है। वहां कांग्रेस उम्मीदवार सविता खांत की चुनाव का नतीजा आने के दिन ही मृत्यु हो गई थी। वह चुनाव में विजयी हुई थीं। ये चुनाव कांग्रेस के लिए परीक्षा साबित होंगे क्योंकि इन सभी छह सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था। इन सीटों पर चुनाव दो जून को होगा और पांच जून को मतगणना होगी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:58 AM
बांग्लादेश में इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या 1,125 पहुंची

सावर (बांग्लादेश)। सावर जिले में आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा के गिरने के 19वें दिन आज बचावकर्मियों ने मलबे से और शव निकाले, इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर 1,125 पहुंच गई है । कल पूरी रात हुई भारी वर्षा और आंधी के कारण बचावकर्मियों को कई घंटे तक अपना काम रोकना पड़ा, यहां तक कि सुबह भी वर्षा के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ । दोपहर के बाद ही वर्षा थमी और बचावकर्मी मलबे से शवों को निकालने के काम में लग सके । सेना के बचाव दल का नेतृत्व कर रहे मेजर मोआज्जम हुसैन का कहना है कि अब मिल रहे शव बुरी तरह सड़-गल गए हैं और उनकी पहचान संभव नहीं है । बचाव दल मृतकों के पहचान पत्रों की मदद से उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा है । अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने इस भवन के मलबे से 2,438 लोगोंं को जीवित बाहर निकाला था लेकिन उनमें से 13 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार अभी भी राणा प्लाजा के मलबे में सैकड़ों शव दबे हुए हैं । 24 अप्रैल को गिरी इस इमारत में पांच कपड़ा सिलाई फैक्टरियां, कई बैंकों की शाखाएं, 300 दुकानें और अन्य कई कार्यालय थे ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:59 AM
ओड़िशा में जनवरी 2014 से लिवर प्रत्यारोपण की सुविधा

भुवनेश्वर। ओड़िशा सरकार ने कटक के एससीबी मेडिकल कालेज अस्पताल में राज्य की पहली लिवर प्रत्यारोपण इकाई स्थापित करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दामोदर राउत ने कहा कि प्रस्तावित इकाई के जनवरी 2014 से काम करने की संभावना है। यह सुविधा शुरू होने से लिवर मरीजों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें राज्य में ही न केवल बेहतर इलाज मिल सकेगा बल्कि इलाज पर आने वाले खर्च में भी कमी आएगी। इस इकाई की स्थापना पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 03:59 AM
शरद यादव और प्रफुल्ल पटेल ने नवाज शरीफ को बधाई दी

नई दिल्ली। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने पाकिस्तान में नेशनल असेंबली चुनावों में पीएमएल एन पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए आज नवाज शरीफ को बधाई दी। राजग संयोजक यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि शरीफ खुद को भारत का अच्छा मित्र साबित करेंगे। वहीं, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुजरात के नादियाड में विश्वास जताया कि नवाज शरीफ नीत पाकिस्तान सरकार भारत पाक रिश्तों में नया नजरिया पेश करेगी। पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि नवाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान में नई सरकार बनने जा रही है। मुझे विश्वास है कि यह भारत पाक रिश्तों में नया नजरिया लेकर आएंगे और दोनों देशों के बीच रिश्तों की नई शुरूआत होगी। उधर, चंडीगढ में पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने भी आम चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए नवाज शरीफ को बधाई दी। बाजवा ने एक बयान में लोकतंत्र में भरोसा जताने वाली पाकिस्तान की जनता की भी तारीफ की।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:00 AM
कोयला मुद्दे पर मनमोहन के त्यागपत्र की अपनी मांग पर अड़ी रहेगी भाजपा : जेटली

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि वह कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के त्यागपत्र की अपनी मांग पर अड़ी रहेगी। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई व्यक्ति ‘निश्चित रूप से घटनाक्रमों को निर्देशित कर रहा था’ जिससे अंतत: कानून मंत्री अश्विनी कुमार को मंत्रिमंडल से हटना पड़ा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी ने ‘व्यापक पैमाने पर लीपापोती प्रयास देखा’ जिससे कुमार का त्यापपत्र हुआ और उच्चतम न्यायालय ने प्रतिकूल टिप्पणी की। उन्होंने टेलीविजन चैनल सीएनएन-आईबीएन के ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में करण थापर से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई निश्चित रूप से घटित होने वाले घटनाक्रमों को निर्देशित कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुमान लगाना सुरक्षित होगा कि भारतीय लोकसेवकों को पारंपरिक और सतर्क रहने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। वे लापरवाह नहीं होते। वे स्वयं ही ऐसी चीजें नहीं करते जब तक ऐसा करने के लिए विशेष रूप से कहा नहीं जाए। इसलिए यह मानना सुरक्षित होगा...कि उन्होंने निश्चित रूप से किसी मार्गदर्शन या निर्देश के तहत कार्य किया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के त्यागपत्र की मांग पर अड़ी रहेगी, भाजपा नेता जेटली ने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते रहेंगे। आज आपके सामने एक बड़ा लीपापोती प्रयास देखा जिसके चलते कानून मंत्री को त्यागपत्र देना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लीपापोती प्रयास के चलते, आपने उच्चतम न्ययालय को गंभीर टिप्पणियां और आलोचना करते देखा।’’ उन खबरों को लेकर कि प्रधानमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी को कोयला मुद्दे पर कानून मंत्री की सीबीआई के साथ बैठक के बारे में जानकारी थी, जेटली ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर लगता है कि कोयला मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति रिपोर्ट के विषय वस्तु को लेकर चिंतित थे। इसलिए स्थिति रिपोर्ट में उनके अनुरूप होनी चाहिए और अब आपके पास इस बात के सबूत हैं कि उसमें चार परिवर्तन किये गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री या प्रधानमंत्री कार्यालय में से कोई एक निश्चित तौर इस बात को लेकर चिंतित था कि स्थिति रिपोर्ट में कुछ भी शर्मिंदा करने वाली चीज नहीं होनी चाहिए। इसलिए ये अतिरिक्त पहल किये गए जिसमें अधिकारी उस जांच रिपोर्ट की जांच कर रहे थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें नीति निर्धारकों के खिलाफ कुछ भी अभियोगात्मक ना हो।’’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:01 AM
भाजपा ने कांग्रेस को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ कराने की चुनौती दी

बेंगलूर। भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस को चुनौती दी कि कर्नाटक चुनाव के बाद यदि उसे इतना ही विश्वास है तो वह पांच राज्यों में इस साल बाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी करा ले। सत्ताविरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका। उसने 224 सदस्यीय विधानसभा में 121 सीटें जीती। मतदान पांच मई को हुआ था और आठ मई को मतगणना हुई थी। भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यदि कांग्रेस को इतना ही विश्वास है तो उसे लोकसभा एवं पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली के विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करा लेना चाहिए। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या बी एस येदियुरप्पा के भाजपा में वापसी की कोई संभावना है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों तरफ में कहीं से भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। जब वेंकैया नायडू से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा अपने ब्लाग पर की गयी इस टिप्पणी कि उन्हें कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है, के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद भी उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जबकि उसके विपरीत भाजपा ने अवैध खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट पर कार्रवाई की (यानी कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को इस्तीफा देने के लिए कहा।) उन्होंने दलील दी, ‘‘हमने (अवैध खनन पर) लोकायुक्त की रिपोर्ट के आधार पर (येदियुरप्पा के खिलाफ) सिद्धांत आधारित फैसला किया। लेकिन व्यापक घोटाले के बाद भी कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा और कांग्रेस के भिन्न पैमाने और मापदंड हैं। ’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्रियों-एन धरम सिंह और एस एम कृष्णा के नाम आने के बाद भी कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा को येदियुरप्पा को इस्तीफा देने को कहने के अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि यह सिद्धांत पर आधारित था न कि व्यक्तिगत स्तर पर।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:02 AM
कोयला घोटाले की निष्पक्ष जांच को मनमोहन को पद छोड़ देना चाहिए : भाजपा

श्रीनगर। भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि कोयला घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए। भाजपा ने कहा कि वह ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ का नेतृत्व करने के ‘दोषी’ हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री न केवल अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में बुरी तरह से विफल रहे हैं बल्कि वह स्वतंत्रता के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व करने के भी दोषी हैं। कोयला घोटाले में उनकी मिलीभगत और जवाबदेही स्पष्ट है।’ उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2006-2009 के बीच कोयला ब्लाकों के अधिकतर आवंटनों को अंतिम मंजूरी उन्होंने :सिंह: दी और उस पर उनके हस्ताक्षर हैं। 50 लाख करोड़ रुपये के 17 अरब टन कोयला भंडार 140 कंपनियों को मुफ्त में सौंप दिये गए।’ उन्होंने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि घोटाले की निष्पक्ष जांच होने देने के लिए प्रधानमंत्री अपने पद से त्यागपत्र दें।’ जावडेकर ने पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार के उस बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने ‘कुछ भी गलत नहीं किया है।’ जावडेकर ने कहा, ‘सीबीआई की जांच रिपोर्ट से प्रधानमंत्री कार्यालय, कोयला मंत्रालय और कानून मंत्री ने छेड़छाड़ की। यह असाधारण है...इसके बावजूद पूर्व कानून मंत्री यह कहकर ढिठाई दिखा रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। श्रीमान (पूर्व) कानून मंत्री आपने कोई सामान्य गलती नहीं, (बल्कि) आपने जांच को पलटा है और न्यायिक प्रक्रिया को बाधित किया है। आप इन दोनों चीजों के लिए दोषी हैं।’ भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ लगे आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, ‘बंसल का त्यागपत्र पर्याप्त नहीं है। हम आरोपों की सीबीआई द्वारा एक निष्पक्ष जांच चाहते हैं जिसकी अदालत द्वारा निगरानी की जाए।’ उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने अपनी ‘पूरी विश्वसनीयता खो दी है’ और भाजपा देश की ‘लूट खसोट’ के खिलाफ देशव्यापी जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा देश की लूट खसोट के खिलाफ भाजपा 27 मई से दो जून तक देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आयोजन करेगी। हम मुद्दों को संसद से जनता के बीच ले जा रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपनी पूरी विश्वसनीयता खो दी है।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:03 AM
पंचायत चुनाव कराने की ममता की मंशा पर माकपा को संदेह

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव कराने की ममता बनर्जी सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने वह जनाधार खो दिया है, जो उसके पास वर्ष 2011 में था। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सूर्याकांत मिश्रा ने कहा, ‘‘अब जब राज्य पंचायत और कानून मंत्री ने कह दिया है कि राज्य सरकार उच्च न्यायलय के फैसले को खंडपीठ में चुनौती देगी और अगर वहां भी फैसला उनके खिलाफ गया तो वह उच्चतम न्यायालय में अपील करेगी। इन सारी चीजों से साबित होता है कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती है।’’ पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली आए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मिश्रा ने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव कराने की राज्य सरकार की मंशा को लेकर हम शुरू से ही आशंकित थे। वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव के मत प्रतिशत से साफ पता चलता है कि तृणमूल ने अगर कांग्रेस के समर्थन के बिना यह चुनाव लड़ा, तो वाम मोर्चा उनसे काफी आगे निकल जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के पास आज वह जनाधार नहीं रहा, जो उसके पास वर्ष 2011 में था।’’ उन्होंने कहा कि जहां मुख्यमंत्री राज्य में सही समय पर पंचायत चुनाव कराने की बात कर रही हैं, वहीं उनके खुद के मंत्री इससे विपरीत विचार वयक्त कर रहे हैं। पहले दिन से ही यह सरकार अंतर्विरोधों से जूझ रही है। गौरतलब है कि इस वर्ष जून में यहां पंचायत चुनाव होने हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:03 AM
प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय लोक उपक्रमों के प्रमुखों की बैठक बुलायी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भेल, सेल तथा गेल समेत सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों की बैठक कल बुलायी है जिसमें उनकी क्षमता विस्तार तथा निवेश योजनाओं का जायजा लिया जाएगा। औद्योगिक वृद्धि में नरमी के बीच यह बैठक बुलायी गयी है। एक सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने यह बैठक बुलायी है जिसमें एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, आयल इंडिया, इंडियन आयल कारपोरेशन तथा एनपीसीआईएएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के सीएमडी इसमें शामिल हो सकते हैं। सूत्र ने कहा कि कोयला, बिजली, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, स्टील, रक्षा तथा परमाणु उर्जा समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी बैठक में शामिल होंगे। केंद्रीय लोक उपक्रमों की कुल आय 18.2 लाख करोड़ रपये है। 2011-12 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में इनका योगदान 34.8 प्रतिशत था। 31 मार्च 2012 तक की स्थिति के अनुसार उनके पास नकद और बैंकों में जमा राशि 2.8 लाख करोड़ रपये थी। इस साल मार्च में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 2.5 प्रतिशत रही जबकि 2012-13 में वृद्धि केवल एक प्रतिशत के करीब रही। इससे पहले, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से वृद्धि और विस्तार में अधिशेष राशि निवेश करने या विशेष लाभांश के रूप में इसे सरकारी खजाने को देखने को कहा था। देश में 260 केद्रीय सार्वजनिक उपक्रम हैं। इसमें 60 बीमार इकाइयां भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:07 AM
प्रधानमंत्री ने शरीफ को बधाई दी, भारत आने का न्यौता दिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज नवाज शरीफ और उनकी पार्टी को चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी तथा भारत पाकिस्तान संबंध की नयी दिशा तय करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा से उन्हें अवगत कराया। सिंह ने शरीफ को परस्पर सुविधाजनक तारीख पर भारत आने का न्यौता भी दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है,‘‘प्रधानमंत्री ने शरीफ और उनकी पार्टी को पाकिस्तान के चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है।’’ सिंह ने पाकिस्तान के लोगों एवं राजनीतिक दलों को भी हिंसा की धमकी को धता बताकर बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बधाई दी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संबंधों की नयी दिशा तय करने के लिए पाकिस्तान की नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा प्रकट की। सिंह ने पाकिस्तान के लोगों एवं राजनीतिक दलों को भी हिंसा की धमकी को धता बताकर बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बधाई दी। कल लाखों पाकिस्तानियों ने ऐतिहासिक आम चुनाव में मतदान करने के लिए तालिबानी धमकी और हिंसा को धता बता दिया जिसके बाद पीएमएल-एन सत्ता में लौटी है। देश के 66 साल के इतिहास में पहली बार एक असैन्य सरकार से असैन्य नागरिक सरकार के पास सत्ता जाएगी। कल हिंसा में करीब 50 लोगों की जान चली गयी। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच संबंधों की नयी दिशा तय करने के लिए पाकिस्तान की नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा प्रकट की। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आशा जतायी कि भारत शरीफ के नेतृत्व वाले पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध जारी रखेगा। शरीफ 1990-1993 तथा 1997-1999 तक प्रधानमंत्री रहे लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। एक बार उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में सत्ताच्युत होना पड़ा जबकि दूसरी बार मुशर्रफ द्वारा किए गए तख्तापलट के शिकार हुए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:07 AM
अदालत की फटकार केद्र सरकार के लिए शर्मनाक-यादव

जबलपुर । जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि कोल ब्लाक आवंटन मामले मे उच्चतम न्यायालय की ओर से लगायी गयी फटकार केद्र सरकार के लिए शर्मनाक है और सरकार को कोल आवंटन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करना चाहिए। श्री यादव ने यहां पत्रकारो से कहा कि उच्चतम न्यायालय के रूख के चलते कोल ब्लाक आवंटन से जुडे सभी पुराने करार रद्द करके उनकी पारदर्शिता के साथ फिर से नीलामी होना चाहिए। उन्होंने केद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेसनीत मौजूदा केद्र सरकार ने देश को बदतर स्थिति मे पहुंचा दिया है। देश की समृद्धि कृषि खनिज संपदा और नदियो पर आधारित है लेकिन पूरे देश मे चारो ओर लूट मची है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। राजग के संयोजक श्री यादव ने कहा कि जिस तरह पडोसी देश पाकिस्तान मे सत्तारूढ दल को पराजय का सामना करना पडा उसी तरह देश मे आने वाले आम चुनाव मे केद्र मे सत्तारूढ दल कांग्रेस और उसके सहयोगियो को पराजय का सामना करना पडेगा। उन्होने कहा कि कृषि भूमि की लूट रोकने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित कराया जाना देश के लिए बहुत जरूरी है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:08 AM
जल्द चलन में होंगे प्लास्टिक नोट, जयपुर, शिमला सहित पांच शहरों से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने कागज के नोट जल्दी खराब होने की बढती समस्या को देखते हुये प्लास्टिक के नोट जारी करने की तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। रिजर्व बैंक कोच्चि, मैसूर, जयपुर, भुवनेश्वर और शिमला में प्लास्टिक के नोट जारी किये जायेंगे। हालांकि, इसकी समयसीमा अभी तय नहीं की गई है। केन्द्रीय बैंक इन शहरों में चलन के लिये 10 रुपये के एक अरब नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव ने पिछले सप्ताह श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल में अपने संबोधन में कहा था कि केन्द्रीय बैंक प्लास्टिक मुद्रा को चलन में लाने की दिशा में आगे बढ रहा है। रिजर्व बैंक को हर साल दो लाख करोड़ रुपये के गंदे अथवा कटे फटे नोट चलन से हटाने पड़ते हैं। औसतन प्रत्येक पांच में से एक नोट हर साल अर्थतंत्र से हटाना पड़ता है। रिजर्व बैंक के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2012 को समाप्त वित्त वर्ष में इस तरह के गंदे कटे फटे करीब 13 अरब नोट समाप्त किये गये। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2011..12 की समाप्ति पर अर्थव्यवस्था में कुल मिलाकर 10.5 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। इस दौरान रिजर्व बैंक को 2.05 लाख करोड़ रुपये के खराब नोट चलन से हटाने पड़े। रिजर्व बैंक ने इस समस्या के समाधान के लिये प्लास्टिक नोट की शुरुआत करने का फैसला किया है। बहरहाल, प्लास्टिक नोट का चलन इसके परीक्षण योजना की सफलता पर निर्भर करेगा। प्लास्टिक अथवा पॉलिमर के नोट का जीवन लंबा माना जा रहा है। प्लास्टिक नोट की शुरुआत सबसे पहले आस्ट्रेलिया में हुई थी। इसके बाद सिंगापुर, कनाडा, न्यूजीलैंड, मलेशिया, वियतनाम, फिजी, ब्रुनेई, पापुआ न्यू गुयना और रोमानिया में यह पहले से ही चलन में है। ब्रिटेन भी इस पर विचार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:10 AM
संसदीय समिति ने सीबीआई में तरक्की की ‘भेदभावपूर्ण’ नीति की आलोचना की

नई दिल्ली। देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों और इसके अपने कैडर के सदस्यों की तरक्की की नीति को एक संसदीय समिति ने भेदभावपूर्ण करार दिया है । समिति ने कहा है कि सीबीआई कैडर के अधिकारी करियर ग्रोथ के लिहाज से ‘घाटे की स्थिति’ में होते हैं । सीबीआई कैडर के कर्मियों और अधिकारियों को नीति-निर्माण में अहम भूमिका दिए जाने की सिफारिश करते हुए कार्मिक, लोक शिकायत, कानून एवं न्याय मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने कहा कि जांच एजेंसी को उस नीति पर फिर से गौर फरमाना चाहिए जिससे उसे अपने पदों को भरने के लिए अन्य सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ता है । समिति ने इस बात पर निराशा जतायी कि प्रतिनियुक्ति पर आए पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी को सीधे उप-महानिरीक्षक के तौर पर तरक्की दे दी जाती है जबकि सीबीआई कैडर के एसपी रैंक के अधिकारियों को महज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रैंक में पदोन्नति दी जाती है, जो डीआईजी से नीचे का रैंक है । स्थायी समिति ने कहा, ‘क्या समिति को यह समझना चाहिए कि विभागीय अधिकारियों को घाटे की स्थिति में रखा जाता है जबकि ये अधिकारी सीबीआई में नियमित तौर पर होने वाली विशेषीकृत जांच में दक्षता हासिल कर लेने की वजह से कुशलता, अनुभव और विशेषज्ञता के लिहाज से प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी से कहीं बेहतर होते हैं ?’ जांच एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों के कोटे में इजाफे की वजह से सीबीआई कैडर के अधिकारी के लिए उंचे रैंकों में जाने के मौके कम होते जा रहे हैं । आंकड़ों के मुताबिक, सीबीआई ने पिछले 10 साल से डीएसपी रैंक में किसी अधिकारी की भर्ती नहीं की है जबकि 2004 से कांस्टेबलों की भी बहाली नहीं की गयी है । सीबीआई के अनुसार, इस जांच एजेंसी में प्रतिनियुक्ति के जरिए कांस्टेबल स्तर पर 60 फीसदी, हेड कांस्टेबल स्तर पर 20 फीसदी, सहायक सब-इंस्पेक्टर स्तर पर 25 फीसदी, इंस्पेक्टर स्तर पर 50 फीसदी, डीएसपी स्तर पर 50 फीसदी, अतिरिक्त एसपी स्तर पर 10 फीसदी, एसपी स्तर पर 60 फीसदी, डीआईजी स्तर पर 75 फीसदी, संयुक्त निदेशक स्तर पर 80 फीसदी पद भरे जाते हैं । सीबीआई कैडर का कोई भी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक और इससे उपर के पद पर जाने की उम्मीद नहीं कर सकता क्योंकि ये पद सिर्फ आईपीएस अधिकारियों के लिए होते हैं । तरक्की नीति के बचाव में सीबीआई निदेशक ने कहा कि अनुशासन एवं निष्ठा के मुद्दे पर प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों से ज्यादा बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है क्योंकि उन्हें वापस उनके कैडर में भेजा जा सकता है जबकि आंतरिक कर्मियों और अधिकारियों के साथ ऐसा संभव नहीं है और वे ‘असंतुष्ट अधिकारियों’ का गुट बना लेते हैं । निदेशक की सफाई को खारिज करते हुए समिति ने कहा, ‘सीबीआई कैडर के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई जबकि प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को वापस उनके मूल कैडर में भेजने मात्र की कार्रवाई की दलील ही संकेत देती है कि संगठन में विभागीय कर्मियों और प्रतिनियुक्ति पर आए कर्मियों के काम करने की स्थितियां अलग-अलग हैं ।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:10 AM
कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही उसकी पसंद की भाषा में हो :न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सरकार को अपने कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच और कार्यवाही उसकी पसंद की भाषा में चलानी होगी। न्यायालय ने एक सरकारी कर्मचारी की सजा को इस आधार पर निरस्त कर दिया कि उसके खिलाफ कार्यवाही उसकी इच्छा के अनुरूप हिंदी भाषा में नहीं चलाई गई। शीर्ष अदालत ने कहा कि कर्मचारी की पसंद की भाषा में कार्यवाही नहीं चलाना उसके कारगर बचाव के अधिकार का उल्लंघन करना है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति जे एस खेहर की पीठ ने कहा, ‘‘अगर वैसा नहीं किया गया तो यह उस नियम का उल्लंघन करेगा जिसमें कहा गया है कि न्याय न सिर्फ किया जाना चाहिए बल्कि न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए। हालांकि, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जानी चाहिए कि बचाव का यह अधिकार सिर्फ प्राधिकार द्वारा जुबानी सेवा तक सीमित नहीं हो जाए।’’ पीठ ने कहा, ‘‘नैसर्गिक न्याय के इस पहलू का सार है कि बचाव के लिए अनुशासनात्मक प्राधिकार के समक्ष पर्याप्त और तर्कसंगत अवसर दिया जाना चाहिए और उस नियम से तनिक भी विचलन अवसर से वंचित करना होगा और इसका मतलब कानून की नजरों में कोई अवसर नहीं देना होगा।’’ न्यायालय ने यह आदेश एक सरकारी कर्मचारी की ओर से दायर अपील पर दिया जिसने अपने खिलाफ कार्यवाही और वेतनमान में कटौती की सजा को इस आधार पर चुनौती दी थी कि उसके खिलाफ जांच की कार्यवाही उसकी इच्छा के खिलाफ अंग्रेजी में की गई जबकि वह हिन्दी में चाहता था।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:11 AM
मुकेश अंबानी ने रिलायंस से वेतन में 24 करोड़ रुपए छोड़े

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अरबपति मुखिया मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल कंपनी से अपना वेतन 15 करोड़ रुपए पर सीमित रखा है। इस दौरान उन्होंने 24 करोड़ रुपए का मेहनताना छोड़ दिया। रिलायंस के शेयरधारकों ने जितना वेतन उनके लिये मंजूर किया है उसमें से उन्होंने केवल 15 करोड़ रुपए का वेतन ही लिया। निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 2008-09 से अपना वेतन सालाना 15 करोड़ रुपए पर स्थिर रखा है। आरआईएल की वर्ष 2012-13 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार ‘अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का मेहनताना शेयरधारकों द्वारा मंजूरी प्राप्त 38.93 करोड़ रुपये के बजाय 15 करोड़ रुपये पर ही रखा गया। इस प्रकार उन्होंने प्रबंधन स्तर पर वेतन मामले में सुधार अथवा नरमी बरते जाने का उदाहरण पेश किया है।’ मुकेश अंबानी पिछले वित्त वर्ष के दौरान 38.93 करोड़ रपये के वेतन के हकदार रहे हैं लेकिन उन्होंने केवल 15 करोड़ रुपये का ही वेतन लिया। इस प्रकार उन्होंने 23.93 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में छोड़ दी। इससे पिछले वर्ष भी अंबानी ने 23.82 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में छोड़ दी। वर्ष 2012-13 के दौरान उनके वेतन में 4.16 करोड़ रुपये मूल वेतन, 60 लाख रुपये भत्ते और अन्य लाभ, 89 लाख रुपये सेवानिवृति लाभ और 9.35 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर शामिल हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के वेतन को उचित स्तर पर रखने की बहस के बीच अंबानी के वेतन को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखने का फैसला कंपनी में अक्तूबर 2009 में लिया गया।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:13 AM
जामिया में लड़कियों के छात्रावास की आधारशिला रखेंगी सोनिया

नई दिल्ली। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लड़कियों के छात्रावास की आधारशिला रखने के लिए 14 मई को विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करेंगी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की मीडिया समन्वयक सिमी मल्होत्रा ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के नये छात्रावास के पट्टिका का अनावरण करने के लिए 14 मई को विश्वविद्यालय परिसर आएंगी। वह इस दौरान जामिया में एक संबोधन भी देंगी।’’ उन्होंने कहा कि सोनिया के सक्रिय हस्तक्षेप के चलते ही जामिया को लड़कियों के छात्रावास के निर्माण के वास्ते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 26 करोड़ रुपये का अनुदान मिल पाया। उम्मीद है कि छात्रावास के निर्माण के बाद 400 और छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में रह सकेंगी। विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में छात्राओं के लिए पांच छात्रावास हैं जिसमें 850 से अधिक छात्राएं रहती हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:15 AM
नये रेल मंत्री के समक्ष हैं कई चुनौतियां

नई दिल्ली। रेलवे में शीर्ष पदों पर नियुक्ति के लिए रिश्वत कांड सामने आने के बाद पांच शीर्ष पदों को पारदर्शी तरीके से भरना नये रेल मंत्री के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। रेल मंत्री को रिक्त पड़े सदस्य कर्मचारी, सदस्य ट्राफिक, पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और कोलकाता मेट्रो के लिए महाप्रबंधक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की खोज करनी होगी। गत दो मई को रेलवे बोर्ड सदस्य (कर्मचारी) बनने वाले पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक महेश कुमार को सीबीआई ने कथित तौर पर तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को रिश्वत देते हुए गिरफ्तार कर लिया था। कुमार कथित रूप से वह रिश्वत स्वयं की नियुक्ति सदस्य इलेक्ट्रिकल के पद पर कराने के लिए दे रहे थे। सीबीआई ने रेलवे में पद के लिए रिश्वत मामले में कुमार के अलावा नौ अन्य को गिरफ्तार किया है जिसके चलते बंसल को मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई। फेडरेशन आफ रेलवे आफिसर्स एसोसिएशन ने यह दावा करते हुए कैबिनेट सचिव को पत्र लिखा है कि हाल में रेलवे में रिश्वत के लगे आरोप कोई नयी बात नहीं है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि मंत्रालय वरिष्ठ पदों पर अपनी पसंद के अधिकारियों की तैनाती करने के लिए अक्सर नियमोंं से खिलवाड़ करता है या नियमों को तोड़ता मरोड़ता है। रेलवे के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार रेलवे को फिर से पटरी पर लाने के लिए वित्तीय सुधार के साथ प्रशासनिक सुधार समय की जरुरत है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूछा, ‘गृह जैसे अन्य सरकारी विभागों में सचिव का पद कभी भी खाली नहीं रहता। ऐसा ही रेलवे बोर्ड की नियक्तियों में क्यों नहीं किया जा सकता क्योंकि ये पद भी समान रूप से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के नियमों से संचालित होते हैं।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:20 AM
मकानों के दाम पिछले 30 साल में सबसे अनुकूल स्तर पर-एचडीएफसी

नई दिल्ली। मकान के लिये कर्ज देने वाले प्रमुख वित्त संस्थान आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) लिमिटेड के आंकड़े बताते हैं कि पिछले तीन दशकों की स्थिति का आकलन किया जाये तो भारत में इस समय मकान के दाम खरीदारों के लिये सबसे अनुकूल स्थिति में हैं। एचडीएफसी ने एक प्रस्तुतिकरण में कहा है वर्ष 2008-09 में आवास रिण लेकर खरीदे जाने वाले मकान की औसत कीमत 25 लाख रुपए पर थी जो कि वर्ष 2012-13 में लगातार चौथे वर्ष बढती हुई 45 लाख रुपए तक पहुंच गई। लेकिन व्यक्तिगत आय बढने, कर प्रोत्साहन और निम्न ब्याज दरों के चलते आज लोग मकान खरीदने में पहले से अधिक समर्थ होते जा रहे हैं। एचडीएफसी द्वारा पिछले तीन दशकों के दौरान जुटाये गये ‘वहनीयता’ अनुपात के अनुसार वर्ष 2012-13 में मकानों की औसत कीमत इनके खरीदारों की सालाना आय के 4.7 गुणा तक रही है। जबकि इससे पहले 1994-95 में घर के दाम खरीदारों की सालाना आय के 22 गुणा तक उंचे थे। हालांकि, उसके बाद से लगातार इसमें गिरावट आती चली गई। वित्त संस्थान के प्रस्तुतीकरण के अनुसार वर्ष 1994-95 में जहां घर खरीदने वालों को औसतन उनकी सालाना आय के करीब 22 गुणा तक धन की आवश्यकता पड़ती थी वहीं आज औसतन उसे अपनी सालाना आय के पांच गुणा से भी कम राशि मकान खरीदने के लिये चाहिये। एचडीएफसी ने इन आंकडों को अपने ताजा वित्तीय परिणाम के साथ निवेशकों के समक्ष पेश किया है। वित्त संस्थान ने मकान के कारोबारी क्षेत्र में खरीदारों की क्षमता में सुधार की कई वजह गिनाई हैं। संस्थान के अनुसार लोगों के पास खर्च करने योग्य पहले से ज्यादा धन है। मकान के लिये कर्ज लेने पर ब्याज और मूल के भुगतान पर कर छूट तथा आवास रिण ग्राहकों के लिये अपेक्षाकृत निम्न ब्याज दरों से यह संभव हो सका है। एचडीएफसी के अनुसार देश में शहरीकरण का तेजी से विस्तार हो रहा है। देश की जनसंख्या का गणित भी इसे बढावा दे रहा है। कुल जनसंख्या में 60 प्रतिशत आबादी 30 साल से कम आयु की है, ऐसे में नये मकानों की मांग बढती जा रही है। इसमें मजे की बात यह है कि पिछले पांच साल से मकानों की औसत कीमत के लिहाज से वहनीयता का औसत 4.5 से 4.7 गुणा के दायरे में बना हुआ है, हालांकि इस दौरान आवासीय इकाइयों के दाम करीब दोगुने हो गये। प्रस्तुतीकरण के अनुसार वर्ष 2008-09 में आई अस्थाई गिरावट को यदि छोड दिया जाये तो वर्ष 2001-02 में पिछले दो दशक के न्यूनतम स्तर 15 लाख रुपए से नीचे जाने के बाद 11 साल से देश में मकानों के दाम बढते जा रहे हैं। हालांकि, इस दौरान आवास रिण लेने वाले ग्राहकों की औसत सालाना आय तीन गुणा बढकर चार लाख रुपए से 12 लाख रुपए पर पहुंच गई। उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार जब तक वहनीयता का स्तर 4.2 से 5.5 गुणा के दायरे में रहेगा तब तक आवास रिण की मांग मजबूत बनी रहेगी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:22 AM
माकपा ने ढाका में सीपीबी के दफ्तर पर बम हमले की निंदा की

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ढाका में बांग्लादेश कम्युनिस्ट पार्टी :सीपीबी: के दफ्तर पर धार्मिक चरमपंथियों के कथित बम हमले की आज कड़ी निंदा की। पिछले सप्ताह के हमले पर माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘जब से युद्ध पंचायट ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में विश्वासघाती भूमिका निभाने वाले कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ अपने फैसले सुनाने शुरू किए हैं, तब से ये ताकत हिंसा और अराजकता पर उतर आए हैं। सीपीबी पर हमला उसी साजिश का हिस्सा है।’ पार्टी ने कट्टरपंथी ताकतों के हमले के खिलाफ बांग्लादेश की जनता खासकर युवकों द्वारा विरोध करने पर खुशी जतायी है। उसने इस बात पर राहत प्रकट किया कि हमले के समय दफ्तर में मौजूद सभी शीर्ष सीपीबी नेता बाल-बाल बच गए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:23 AM
दुराचार की कोशिश के आरोप में निलंबित रह चुके आईएएस अधिकारी को मिली तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में चलती ट्रेन में एक लड़की के साथ कथित दुराचार के आरोप में निलंबित आईएएस अधिकारी को लड़की के परिवार के साथ समझौता हो जाने के बाद पुन: बहाल कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष अक्तूबर में चलती ट्रेन में एक लड़की के साथ कथित दुराचार की कोशिश में निलंबित किए गये वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी शशिभूषण सुशील को आज सिंचाई विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। सुशील पर जब दुराचार का आरोप लगा था, तब वे तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव थे। पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में दिल्ली से लखनऊ आ रही लखनऊ मेल के एसी-2 कोच में यात्रा के दौरान सुशील पर एक लड़की के साथ कथित दुराचार का आरोप लगा था । लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उक्त लड़की की मां की शिकायत पर जीआरपी लखनऊ ने इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी, हालांकि सुशील ने उनके विरुद्ध लगे आरोप को गलत बताते हुए घटना को महज कहासुनी का मामला बताया था, मगर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। प्रदेश सरकार ने बहरहाल शिकायतकर्ता महिला द्वारा अपनी शिकायत वापस ले लिये जाने के बाद सुशील का निलंबन समाप्त कर दिया और आज उन्हें सिंचाई विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दे दी गयी।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:31 AM
केन्द्र को काला धन वापस लाने के लिये कदम उठाने चाहिए : स्वामी

विजयवाड़ा। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी ने आज केन्द्र सरकार से मांग की कि वह विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने के लिये कदम उठाये । स्वामी ने यहां एक समारोह में कहा, ‘केन्द्र सरकार को विदेशी बैंकों में जमा 70 लाख करोड़ रूपये को वापस लाने के लिये कदम उठाने चाहियें । अगर हम विदेशी बैंकों का सारा धन वापस लाते हैं तो देश के लोगों को अगले 15 साल तक किसी तरह का कर नहीं चुकाना पडेगा ।’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सफाया होना चाहिये अन्यथा, ‘हम विकास नहीं कर सकेंगे। भ्रष्टाचार हर वर्ग में फैला हुआ है, खासकर उच्च वर्ग में ।’ स्वामी ने कहा, ‘प्रभावशाली भ्रष्टाचार से पद और सीट खरीद रहे हैं । आगामी चुनाव में जनता नि:सन्देह भ्रष्ट नेताओं को हरायेगी ।’ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल भी कर लेगी तो भी वे राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का विरोध करेंगे । स्वामी ने उम्मीद जतायी कि भारत अगले पांच साल में सुपर पावर बन जायेगा । उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त युवा बल है और उनकी क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल के लिये उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिये।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:41 AM
सेना ने आईईडी नष्ट कर त्रासदी रोकी

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित हंडवाड़ा क्षेत्र में आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी (देसी बम) को नष्ट कर सेना ने आज यहां एक बड़ी त्रासदी होने से रोक दी। अधिकारियों ने बताया कि 47 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने आज सुबह यहां से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हंडवाड़ा में संदिग्ध आतंकियों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए एक 15 किलोग्राम वजनी आईईडी का पता लगाया। उन्होंने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया, जिसने नियंत्रित विस्फोट कर इस विस्फोटक को नष्ट कर दिया।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:42 AM
सिंधूदुर्ग जाकर बयान दर्ज कराएं जाकिर नायक: उच्च न्यायालय

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने इस्लाम पर प्रवचन करने वाले जाकिर नायक से कहा है कि वह सिंधूदुर्ग जिले की वेंगुर्ला पुलिस के समक्ष पेश हों और अपने खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराएं । जाकिर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है । न्यायमूर्ति पी वी हरदास और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने स्वयंभू दार्शनिक एवं इस्लाम तथा तुलनात्मक धर्म पर सार्वजनिक वक्ता जाकिर की ओर से दायर अर्जी पर 10 मई को सुनवाई की और उन्हें सिंधुदूर्ग जाकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा । अपनी अर्जी में जाकिर ने आशंका जतायी थी कि यदि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है । बहरहाल, सरकारी वकील रेवती डेरे ने अदालत को बताया कि जब कभी आरोपी को थाने बुलाया जाता है वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच जाते हैं जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कतें पेश आती हैं । इस पर खंडपीठ ने जाकिर को निर्देश दिया कि वह अपने वकील सहित सिर्फ तीन लोगों को साथ लेकर थाने जाएं और अपना बयान दर्ज कराएं । धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में जाकिर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जिनमें से एक वेंगुर्ला थाने में भी दर्ज है । जाकिर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन नाम की एक संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं । मामले की अगली सुनवाई अब 11 जून को होगी ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:42 AM
इमरान ने चुनाव परिणाम का स्वागत किया, लेकिन धांधली के आरोप लगाए

इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘मजबूत विपक्ष’ की भूमिका निभाएगी लेकिन साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रांतों में हुई धांधली ने पाकिस्तान के आम चुनाव को दागदार कर दिया है । चुनाव प्रचार के दौरान रीढ की हड्डी में लगी चोट के बाद अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय इमरान ने एक वीडियो रिलीज में कहा, ‘‘लोकतंत्र की ताकत एक मजबूत विपक्ष है जो कि पिछले 10 वर्ष से पाकिस्तान में नहीं है । अभी तक यहां मित्रवत विपक्ष था । हम लोगों को विपक्ष का लाभ समझाएंगे ।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान ने न तो पीएमएल-एन की जीत पर कुछ कहा और न ही उसके प्रमुख नवाज शरीफ को इस जीत की बधाई दी जबकि देश के सभी नेताओं ने शरीफ को उनकी जीत पर बधाई दी है । पाकिस्तान के निचले सदन की 272 सीटों के लिये हुए चुनाव के बाद आ रहे रूझानों के संबंध में यह इमरान की पहली प्रतिक्रिया है । नवाज शरीफ की पार्टी को 272 में से 125 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है । पीएमएल-एन प्रमुख ने पहले ही जीत का दावा किया और कहा है कि अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी । इमरान ने चुनाव प्रचार के दौरान अकसर कहा था कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल होगा लेकिन रूझानों से पता चलता है कि उनकी पार्टी को 30 से थोड़ी ही ज्यादा सीटें मिलेंगी । विश्लेषकों का कहना है कि इमरान की पार्टी को और भी कम सीटें मिलने की आशंका है क्योंकि उन्हें और उनकी पार्टी के कई नेताओं को एक से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई है और अंत में वह सिर्फ एक ही सीट पर बने रह सकेंगे । खराब परिणाम के बाद इमरान ने आरोप लगाया है कि पंजाब और सिंध प्रांत में धांधली के कारण उनकी पार्टी के परिणाम प्रभावित हुए हैं । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी धांधली के इन आरोपों पर ‘श्वतेपत्र’ लाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकी जा सके । इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बनाएगी । प्रांत में वह अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है । उन्होंने कहा कि वह पुलिस बल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार कर प्रांत को पूरे पाकिस्तान के लिए आदर्श बनाएंगे । इमरान ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के घर से बाहर निकलने को ‘लोकतांत्रिक विकास’ बताया है । उन्होंने कहा कि संभवत: पाकिस्तान के इतिहास में इसबार सबसे ज्यादा मतदान हुआ है । उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों को इस लाकतांत्रिक विकास के लिए बधाई देता हूं । देश में राजनीतिक जागरूकता है और लोगों ने अपना भविष्य और भाग्य अपने हाथों में लेने का फैसला किया है ।’’ बड़ी संख्या में युवाओं को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का पूरा श्रेय इमरान खान को जाता है । इमरान ने विशेष तौर पर युवाओं को उनके जोश के लिए धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जीवन में जीत और हार दोनों देखे हैं लेकिन जब भी मैं आपके जूनून को याद करता हूं हारने की तकलीफ मुझसे दूर हो जाती है ।’’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:43 AM
भाजपा पिछड़ी और अहंकारी सोच वाली पार्टी : गहलोत

जयपुर। भाजपा पर तीखा हमला जारी रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसे पिछड़ी और अहंकारी सोच वाली पार्टी करार दिया। अजमेर के पुष्कर में एक रैली को संबोधित करते हुए गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ हिंसा और दंगा भड़काने के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के पूर्ववती शासनकाल में गोलीबारी की 21 घटनाओं में 70 गुर्जर सहित 90 लोगों की मौत हुयी। गहलोत ने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सिर्फ अफवाहों को बढावा देती हैं लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में उन्हें पसंद नहीं किया जाता। रैली में महिलाओं की उपस्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान ने भी अपने भाषण में भाजपा पर आरोप लगाए।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:43 AM
हाकी गोलकीपर श्रीजेश परिणय सूत्र में बंधे

कोच्चि। भारतीय हाकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश आज यहां लंबी कूद की पूर्व एथलीट और आयुर्वेदिक चिकित्सक अलिशा के साथ परिणय सूत्र में बंध गये। विवाह किजाकमबलम के करीब महाविष्णु मंदिर में हुआ जिसमें उनके करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने शिरकत की। इंडियन ओवरसीज बैंक, चेन्नई में कार्यरत श्रीजेश ने कहा कि वह विश्व लीग तीन चैंपियनशिप की तैयारियों के सिलसिले में शिविर में भाग लेने के लिये इस महीने के आखिर में बेंगलूर चले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:44 AM
पीएमएल-एन ने कहा, आतंकवाद से लड़ने के लिए बनाएगी राष्ट्रीय नीति

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नयी सरकार का नेतृत्व करने को तैयार पीएमएल-एन का कहना है कि वह सभी राजनीतिक दलों और संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करने के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाएगी । पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के करीबी और संसद के उपरी सदन सीनेट के सदस्य परवेज राशिद ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान को एक सुरक्षित राष्ट्र बनाना है । यह सरकार और सभी सरकारी प्राधिकारों का कर्तव्य है । सभी राजनीतिक दलों और पक्षों से सलाह-मश्विरा करने के बाद आतंकवाद पर एक राष्ट्रीय नीति बनायी जाएगी ।’ लाहौर में पीएमएल-एन नेतृत्व की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘पीएमएल-एन इस राष्ट्रीय नीति को लागू करेगा ।’ राशिद ने कहा कि अभी पीएमएल-एन के नेतृत्व में केन्द्र में गठबंधन सरकार बनाने के संबंध में कहना ‘जल्दीबाजी’ होगा । उन्होंने कहा, ‘अंतिम परिणाम आने दीजिए । उसके बाद हम पाकिस्तान की समस्या को सुलझाने के लिए सभी राजनीतिक दलों साथ काम करेंगे । फिर चाहे उन्हें सदन में कितनी भी सीटें क्यों ना मिली हों ।’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम परिणाम आने दें । एक बार परिणाम आ जाएं सरकार अपने-आप गठित हो जाएगी ।’ संसद के 272 सीटों पर हुए चुनाव में से 268 सीटों के रूझान के अनुसार, पीएमएल-एन को 125 सीटें और पीपीपी तथा इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को 32-32 सीटें मिलने की संभावना है ।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:44 AM
पाक में स्थिर सरकार के गठन से शांति प्रक्रिया को गति मिलेगी : पीडीपी

श्रीनगर। विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पाकिस्तान में सफलतापूर्वक आम चुनाव संपन्न कराए जाने का आज स्वागत किया और उम्मीद जताई कि पड़ोसी देश में स्थिर और उदार सरकार की स्थापना एकबार फिर शांति प्रक्रिया को गति प्रदान करने में मदद करेगी। पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने यहां कहा, ‘हम पाकिस्तान में सफलतापूर्वक आम चुनाव संपन्न कराए जाने का स्वागत करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि उस देश में स्थिर और उदार सरकार की स्थापना से एकबार फिर शांति प्रक्रिया को गति मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान की जनता को हिंसा के खतरे के माहौल के बावजूद बड़ी संख्या में मतदान के जरिए लोकतंत्र को प्रोत्साहन देने के लिए बधाई देता हूं। यह न सिर्फ उस देश के हितों के लिए शुभ संकेत है बल्कि यह भारत पाकिस्तान संबंधों पर भी सकारात्मक रूप से प्रभाव डाल सकता है।’’ नवाज शरीफ दोनों पड़ोसियों के बीच समग्र वार्ता के शिल्पकारों में से एक हैं और ‘उनकी सत्ता में वापसी से इसमें हुई शुरूआती प्रगति को गंभीरता से आगे बढाए जाने की उम्मीद जगी है।’

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:45 AM
1984 के दंगे में आरोपी को बरी करने की साजिश : जे के सिख काउंसिल

जम्मू। सन् 1984 के सिख विरोधी दंगे के एक मामले में सज्जन कुमार के बरी होने के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए जम्मू एंड कश्मीर सिख काउंसिल ने आज आरोप लगाया कि जब अल्पसंख्यक समुदायों की बात आयी है तो केंद्र भिन्न पैमाना अपना रही है। काउंसिल के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और केंद्र सरकार, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कुमार के पुतले फूंके। दिल्ली की एक अदालत ने 30 अप्रैल को कुमार को दंगे के एक मामले में बरी कर दिया था। उन पर हत्या एवं एक दंगाई भीड़ को भड़काने का आरोप था जिसने दिल्ली के छावनी इलाके में पांच सिखों की हत्या कर दी थी। इस फैसले के खिलाफ सिख समुदाय विरोध कर रहा है और उसने मांग की कि मामला फिर से खोला जाए तथा उनके एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। हरमोहिंदर सिंह ने कहा, ‘सरकार का देश के इन अल्पसंख्यकों के प्रति भिन्न रवैया है। उन्होंने परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अफजल गुरू को फांसी पर चढा दिया और वह बिना किसी अहम सबूत के देविंदर पाल सिंह भुल्लर को फांसी चढाने की तैयारी कर रही है जबकि कुमार को बरी कर रही है जिनके खिलाफ चश्मदीद गवाह है।’ इसी बीच भाजपा ने जम्मू कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस अगुवाई वाली सरकार पर जम्मू क्षेत्र के राजौरी एवं पुंछ जिलों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विबोध गुप्ता ने आरोप लगाया,‘राजौरी और पुंछ जिलों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पर्यटन के मोर्चे पर राजौरी-पुंछ की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है, सरकार ने इस क्षेत्र के लिए एक भी बड़ी परियोजना मंजूर नहीं की है।’ उन्होंने कहा कि बाबा गुलाम शाह धर्मस्थल, बाबा बूढा अमरनाथ तीर्थस्थल और बाबा नांगली साहब धर्मस्थल के त्रिभुजाकर सर्किट होने के बाद भी एक के बाद एक सरकारों ने इस क्षेत्र को नजरअंदाज किया।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:46 AM
भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढकर 11 हुई,
शवों को निकालने के प्रयास जारी

एजल। लईपुइतलांग क्षेत्र में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढकर 11 हो गई है क्योंकि मलबे से एक और शव निकाला गया है। राहत कार्य की निगरानी करने वाले पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललियनमाविया ने कहा कि तीन और शव दिखे हैं और बचाव दल उन्हें निकालने में जुटा हुआ है। वहीं तीन अन्य की तलाश जारी है जिनके फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा राहत कार्य की गति को प्रभावित कर रही है। यंग मिजो एसोसिएशन पुलिस की सहायता कर रहा है। उन्होंने कहा कि कल रात निकाले गए शव की पहचान कर ली गई है। वह शव असम के करीमगंज निवासी जाकिर हुसैन का है। भूस्खलन कल तड़के हुआ था। उत्तर एजल में इससे नौ घर नष्ट हो गए जिसमें आठ व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लापता हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:46 AM
पंचायत चुनाव को विलंबित करने का प्रयास कर रही है तृणमूल सरकार : भट्टाचार्य

सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आज आरोप लगाया कि राज्य सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को खंडपीठ में चुनौती देकर राज्य में पंचायत चुनाव को विलंबित करना चाहती है। भट्टाचार्य ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यदि राज्य सरकार वास्तव में पंचायत चुनाव जल्दी कराना चाहती है तो वह चुनाव जून में कराने के एकल पीठ के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय की खंडपीठ में क्यों जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘संभवत: तृणमूल कांग्रेस सरकार इस बात को लेकर भयभीत है कि चिटफंड घोटाले के चलते यदि पंचायत चुनाव जून में हुए तो वह चुनाव में हार जाएगी। इसलिए वह उच्च न्यायालय की खंडपीठ और उच्चतम न्यायालय में जाकर पंचायत चुनाव को विलंबित करना चाहती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी सरकार चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच के खिलाफ है क्योंकि उसमें कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
13-05-2013, 04:46 AM
जूते पहनकर नशे में मस्जिद में घुसा टीआई निलंबित

सिवनी (मप्र)। शहर की एक मस्जिद में कल देर रात चल रहे निर्माण कार्य का गश्त के दौरान मुआयना करने पहुंचे पुलिस थाना प्रभारी (टीआई) एन एस कुमरे को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात दो बजे शहर की एक छोटी मस्जिद में शेड निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान कान्हीवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी एन एस कुमरे गश्त के दौरान वहां पहुंचे और मुआयना करने के उद्देश्य से जूते पहन कर मस्जिद में घुस गये। मुआयने के दौरान टीआई कुमरे ने मस्जिद कमेटी के लोगों से अनावश्यक बहस भी की, जिसके चलते वहां मुस्लिमों की भीड़ लग गई और लोगों ने टीआई को मस्जिद के एक कमरे में बंद कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया। इसके बाद टीआई को कमरे से बाहर निकाला गया और रात में ही उनकी एमएलसी करायी गई, जिसमें वह शराब के नशे में पाए गये। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर टीआई कुमरे को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 10:59 PM
मित्रो, अत्यधिक व्यस्तता के कारण मैं कल सूत्र को अपडेट नहीं कर सका, अतः आज पहले पेश करूंगा कल के कुछ मुख्य समाचार और फिर जारी रहेंगी आज की एकदम ताज़ा ख़बरें। :hello:

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:02 PM
‘आपत्तिजनक’ फेसबुक पोस्ट पर पीयूसीएल नेता जेल भेजी गईं

हैदराबाद। पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टिज (पीयूसीएल) की राज्य महासचिव को तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया और एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ फेसबुक पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने उन्हें 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आज बताया कि पीयूसीएल की आंध्रप्रदेश महासचिव जया विंध्याला को कल शाम प्रकाशम जिले के मजिस्ट्रेट के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया। इसके बाद जया को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रकाशम जिला पुलिस ने पीयूसीएल प्रदेश महासचिव को कल यहां के पद्मराव नगर से गिरफ्तार किया । उन पर तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया एवं चिराला से विधायक ए. कृष्ण मोहन के खिलाफ फेसबुक पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ए के तहत मामला दर्ज किया गया । रोसैया आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक के. रघुराम रेड्डी ने कहा, ‘जया विंध्याला को जिला कारागार में भेजा गया है।’ रेड्डी ने बताया कि जया के वकील ने जमानत की याचिका दायर की है। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने फेसबुक की सुरक्षा शाखा से आग्रह किया है कि ‘आपत्तिजनक एवं मानहानिकारक’ पोस्ट को हटाया जाए । पुलिस ने बताया कि चिराला के विधायक की शिकायत पर इस सिलसिले में 18 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था और जांच के दौरान पाया गया कि जया ने ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां पोस्ट की थी । पुलिस ने कहा कि आॅनलाइन टिप्पणी से पहले जया विंध्याला ने प्रकाशम जिले के चिराला शहर में रोसैया एवं कृष्ण मोहन के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक आरोप वाले पर्चे बांटे थे ।

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:03 PM
भारतीय सेना में सफारी एवं स्कार्पियो का परीक्षण शुरु

बीकानेर। भारतीय सेना में करीबन सत्ताइस साल लम्बी पारी के बाद मारुति जिप्सी के स्थान पर स्कार्पियों एवं सफारी गाडियों का उपयोग करने के लिये परीक्षण आज से पश्चिमी क्षेत्र में किसी एक स्थान पर शुरु हो गया है। सेना सूत्रों ने आज बताया, ‘स्कार्पियों और सफारी की गाडियों का परीक्षण हो गया है। सेना की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा से सम्बद्ध इंजीनियर भी दोनों वाहनों के परीक्षण करने वाले दल में शामिल है। भीषण गर्मी मे रेत के टीलों, दलदल मार्ग, सेना के होने वाले युद्धाभ्यास और सामान्य दिनों के कामकाज के दौरान होगा।’ सूत्र बताते हैं कि दोनों वाहनों का ग्रीष्मकालीन परीक्षण एक सप्ताह तक चलेगा तथा शीतकालीन परीक्षण वर्ष 2017 के अंत में किया जायेगा। पेट्रोल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि को मध्य नजर रखते हुये जिप्सी के स्थान पर स्कार्पियो और सफारी वाहन को सेना के बेडे में शामिल करने का निर्णय लिया है। गहरे भूरे और हरे रंग की मारुति जिप्सी सेना वाहन के रुप में खासी लोकप्रिय हुई और यह इसकी पहचान भी बनी। इसे देखकर लोग आसानी से समझ लेते हैं कि यह सेना का वाहन है। राजस्थान के यातायात विभाग ने सेना की जिप्सी से मिलते जुलते रंग को सामान्य लोगों द्वारा इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के लिये समय समय पर आदेश भी जारी किये थे। सेना सूत्रों के अनुसार दमदार इंजन क्षमता और फोर ह्वील ड्राइव के कारण जिप्सी लम्बे अर्से से देश की सेना की सवारी रही है। सेना में इस वक्त करीब पच्चीस हजार से अधिक जिप्सी है। यह वर्ष 2017 के अंत तक सेना के बेडे से बाहर आ जायेगी। सेना के सूत्रों ने बताया कि भारत में आतंकवादी निरोधी गतिविधियां रोकने व रेगिस्तान के रेतीले घोरों में नियमित अभ्यास एवं युद्ध के दौरान लंबे समय से मारुति जिप्सी को काम में लिया जा रहा। अब तक मारुति जिप्सी खरीदने वाली भारतीय सेना सबसे बडी ग्राहक थी।

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:04 PM
प्रधानमंत्री का नवाज शरीफ को न्यौता ‘स्वागतयोग्य और साहसिक’ कदम : फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर। भारत द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार नवाज शरीफ को दिए गए भारत आने के निमंत्रण की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह के कदम से दोनों देशों के करीब आने और कश्मीर सहित दूसरे सभी मसले सुलझाने में मदद मिलेगी। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के इस कें्रदीय मंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नवाज शरीफ को दिया गया निमंत्रण स्वागत योग्य साहसिक कदम है।’ उन्होंने हथियार संस्कृति को खारिज कर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान के लोगों को बधाई दी है। जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी नेश्नल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच पुल की तरह काम करती रहेगी।

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:04 PM
मनमोहन सिंह को शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे आमंत्रित : नवाज

लाहौर। पाकिस्तान में जबर्दस्त जीत के बाद नयी सरकार बनाने की तैयारी करने वाले पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने आज कहा कि देश में प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करके ‘बहुत प्रसन्नता’ होगी। शरीफ ने दोपहर में लाहौर स्थित अपने आवास पर विदेशी पत्रकारों के एक समूह से बातचीत में कहा, ‘मुझे यह निमंत्रण देकर बहुत प्रसन्नता होगी। यदि वह आते हैं तो यह मेरे और पाकिस्तान के लिए बहुत खुशी की बात होगी।’ शरीफ इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या वह अपने शपथ ग्रहण समारोह में सिंह को आमंत्रित करेंगे। फिर पूछने पर कि क्या वह सिंह को निमंत्रित करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कल उनका (सिंह) फोन आया था। हमारे बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई और उसके बाद उन्होंने मुझे निमंत्रण दिया और मैंने भी उन्हें एक निमंत्रण दिया। वह मूल रूप से पाकिस्तान के एक जिले के रहने वाले हैं।’ पंजाब प्रांत का गाह सिंह का पैतृक गृह नगर है। उन्होंने कहा, ‘हमें उन्हें निमंत्रित करके खुशी होगी, वह आएं या नहीं यह अलग मुद्दा है, लेकिन मैं आशा करता हूं कि वह जल्द ही पाकिस्तान की यात्रा पर आएंगे।’ शरीफ ने कहा कि यदि सिंह उनके शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित होंगे तो यह बहुत सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि आशा है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री से जितना जल्दी संभव हो मुलाकात करेंगे क्योंकि वह दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनने के इच्छुक हैं। 63 वर्षीय शरीफ ने इससे पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया पुन:बहाल हो। यह प्रक्रिया तब बाधित हो गई थी जब तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 में एक अहिंसक तख्तापलट में उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था। शरीफ ने शांति प्रक्रिया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शुरू की थी। उन्होंने कहा, ‘हम टूटे तारों को फिर से जोड़ेंगे। हम भारत के साथ बेहतर संबंधों की ओर आगे बढना चाहते हैं ताकि कश्मीर सहित लंबित मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके।’ मनमोहन सिंह ने भी शरीफ को चुनाव में जीत दर्ज करने की बधाई देने में कोई देरी नहीं की। उन्होंने कल शरीफ को बधाई देने के साथ ही उन्हें पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय में भारत आने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान में जिस समय मतों की गिनती चल ही रही थी उसी दौरान सिंह ने असाधारण रूप से एक त्वरित प्रतिक्रिया में भारत-पाकिस्तान के नये संबधों की रूपरेखा तैयार करने के लिए नवाज शरीफ के साथ काम करने की भारत की इच्छा से उन्हें अवगत कराया था। एक पत्र में उन्होंने शरीफ को ‘प्रिय मियां साहेब’ के रूप में संबोधित करते हुए लिखा था, ‘मैं आपके और आपकी सरकार के साथ एक नयी रूपरेखा तैयार करने और दोनों देशों के संबधों को एक नये मुकाम तक ले जाने के लिए काम करने का इंतजार कर रहा हूं। इसके साथ ही मैं आपको पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय में भारत आने के लिए निमंत्रित करता हूं।’

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:05 PM
भांजी के प्रेमी की हत्या के जुर्म में विधायक दोषी

रांची। स्थानीय अदालत ने अविनाश तिवारी हत्याकांड में प्रदेश के विधायक सावना लकड़ा सहित चार अभियुक्तों को आज दोषी करार दिया। अदालत इन सभी को 15 मई को सजा सुनायेगी। अभियोजन के अनुसार यह मामला 24 अप्रैल 2011 का है, जब खिजरी से कांग्रेस विधायक सावना लकड़ा ने अपने अंगरक्षक, चालक और एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से गढवा से रांची के लिए निकले अविनाश तिवारी का अपहरण कर लिया था। रास्ते में अविनाश की गोली मार कर हत्या करने के बाद उसका शव खूंटी जिले में कर्रा के जंगल में पुल के नीचे फेंक दिया था। अविनाश का शव पुलिस ने 27 अप्रैल को वहां से बरामद किया। अविनाश के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच की तो यह घटना सही साबित हुई। अविनाश से सावना लकड़ा और उनकी बहन के घर वाले इस बात से बेहद नाराज थे कि वह सावना की भांजी से प्रेम करता था और दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। पुलिस को जांच में पता चला कि कांग्रेस विधायक लकड़ा ने अपने अंगरक्षक जनक महतो, गोपी कश्यप और दिनेश लकड़ा के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। अविनाश तिवारी अपने गृह जनपद गढवा से इंटर सिटी ट्रेन से रांची के लिए निकला था लेकिन बाद में वह अचानक गायब हो गया। इस बात की सूचना उसके दोस्त ने अविनाश के पिता को दी थी। अविनाश के पिता ने खिजरी विधायक सावना लकड़ा और उसके अंगरक्षक जनक महतो पर अपने पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाया था। बाद में उसका शव 27 अप्रैल को बरामद होने के बाद उन्होंने सावना और उसके अंगरक्षक तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सावना लकड़ा इस मामले में फरार हो गये थे लेकिन बाद में गैर जमानती वारंट जारी होने पर उन्होंने 24 मई, 2011 को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। इस समय वह जेल में ही बंद हैं। इस मामले में लकड़ा एवं उसके सहयोगियों को 15 मई को सजा सुनायी जायेगी। अदालत का फैसला सुनने के बाद लकड़ा ने कहा कि वह निर्दोष हैं और इस मामले में उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। वह राज्यसभा चुनावों में नोट के बदले वोट मामले की जांच के जद में भी हैं जिसकी जांच झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई कर रही है।

Dark Saint Alaick
14-05-2013, 11:12 PM
चीन के नए प्रधानमंत्री ली की भारत यात्रा रविवार से

बीजिंग। हाल में लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच उत्पन्न गतिरोध के ‘समुचित हल’ को दोनों देशों के संबंधों को ‘परिपक्व रूप से संभालने’ का सूचक बताते हुए चीन ने अपने नये प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा की आज औपचारिक रूप से घोषणा कर दी। ली प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं और वह 19 मई को तीन दिन के भारत दौरे जायेंगे। इसके बाद ली कई अन्य देशों की यात्रा भी करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ली की तीन दिवसीय भारत यात्रा 19 मई से शुरू होगी। वह इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। 57 वर्षीय ली पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले भारत की वित्तीय राजधानी मुम्बई भी जाएंगे। चीनी अधिकारियों के मुताबिक ली ने मार्च में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को अपने पहले पड़ाव के रूप में चुना। ली भारत और पाकिस्तान के अलावा जर्मनी और स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भी जाएंगे।
होंग ने कहा कि ली भारतीय नेताओं से अपनी बातचीत के दौरान उनके साथ चीन-भारत संबंधों पर, विशेष रूप से इस बारे में चर्चा करेंगे कि दोनों देशो के बीच सामरिक साझेदारी को कैसे आगे बढाया जाए। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि ली की इस भारत यात्रा से समान विकास और समृद्धि के लिए रणनीतिक सहयोग को आगे बढाने में मदद मिलेगी।’ चीन ने अपने नये नेताओं की विदेश यात्राओं के लिए रूस और भारत को पहले गंतव्य के रूप में चुना है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मार्च में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए जाने के दौरान रूस की यात्रा करने का फैसला किया। वहीं ली ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सबसे पहले भारत जाने का कार्यक्रम बनाया ताकि भारत को यह संदेश दिया जा सके कि चीन का नया नेतृत्व उसके साथ मैत्री संबंध को आगे ले जाने को प्रतिबद्ध है। हालांकि मित्रता का उनका यह संकेत चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में अचानक की गई घुसपैठ ने फीका कर दिया। चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र मे अपने तंबू गाड़ दिये और वहीं डेरा जमाकर बैठ गए थे। दोनों देशों के बीच यह गतिरोध 20 दिन तक जारी रहा। यह विवाद तब सुलझा जब भारत ने कथित रूप से चीन को यह चेतावनी दी कि इसका द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। दोनों पक्षों के क्षेत्र से एकसाथ हटने पर सहमत होने के बाद गतिरोध समाप्त हुआ था। हालांकि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की गत सप्ताह चीन यात्रा के दौरान दोनों देश अपने संबंधों को सुधारने में सफल रहे। खुर्शीद ने इस दौरान ली, चीनी विदेश मंत्री वांगयि और स्टेट काउंसिलर एवं भारत चीन सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि यांग च्याची के साथ व्यापक बातचीत की।
पहली बार खुर्शीद की बातचीत पर चीन का दृष्टिकोण मुहैया कराते हुए होंग ने स्वीकार किया कि ‘दोनों पक्षों के बीच प्रासंगिक घटना पर चर्चा हुई।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों का मानना है कि घटना का एक बार फिर समुचित हल यह दर्शाता है कि दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक हित का ख्याल है और वे घटना को उचित ढंग से सुलझाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों देश मानते हैं कि सीमा मुद्दे का हल लंबित रहने तक उन्हें सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाये रखनी चाहिए।’ वांगयि ने खुर्शीद के साथ अपनी चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि चीन और भारत प्राकृतिक सामरिक साझेदार हैं। उन्होंने खुर्शीद से कहा कि पुराने इतिहास वाले एशियाई देश होने के साथ ही दोनों विकासशील देश हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों देश शांति के बारे में तटस्थ विदेश नीति की वकालत करते हैं।’ होंग ने कहा कि चीनी मंत्री ने खुर्शीद से कहा, ‘भारत और चीन के बीच सामरिक साझेधारी की काफी संभावनाएं हैं और उसे वैश्विक महत्व भी मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों का मानना है कि उन्हें अपने संबंधों के ठोस विकास की गति हासिल करनी चाहिए और नेतृत्व के बीच आम सहमति को क्रियान्वित करके सामरिक साझेदारी को आगे बढाना चाहिए।’
होंग ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों देशों ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में सद्भावपूर्ण प्रगति की गति बनाये रखनी चाहिए। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में सहयोग बढाना चाहिए तथा परस्पर राजनीतिक विश्वास, आर्थिक सहयोग और व्यापार भी बढाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बातचीत दोनों देशों के लोगों के बीच आदान प्रदान के साथ सहयोग, समन्वय, अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों जैसे संयुक्त राष्ट्र एवं विकासशील देशों के हितों की संयुक्त रूप से रक्षा करने और उनके हितों को उच्च स्तर पर लाने पर केंद्रित रही। इसके अलावा सरकारी ‘चाइना डेली’ में प्रकाशित एक विस्तृत संपादकीय में कहा गया है कि गतिरोध का हल दोनों देशों के बीच ‘नये तरह के संबधों’ की ओर संकेत करता है तथा उम्मीद थी कि खुर्शीद की यात्रा से ‘दोनों पक्षों के बीच और उच्चस्तरीय आदान प्रदान पर से बाधा हटेगी।’ उसने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि चीन और भारत ने खुर्शीद की यात्रा का इस्तेमाल बाहरी विश्व को यह सकारात्मक संकेत देने के लिए किया कि दोनों पड़ोसी देश एक नये तरह के संबंध बनाने को प्रतिबद्ध हैं और वे अपने मतभेदों को समुचित रूप से निपटने का इरादा रखते हैं।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:21 AM
चीन ने भारत से कहा : सीमा वार्ता को आगे बढाने की त्वरित आवश्यकता

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के समाधान के लिए एक समझौते का मसौदा तैयार करने की खातिर वार्ता को आगे बढाने के पुरजोर प्रयास करने की जरूरत है । लद्दाख क्षेत्र में हाल में घुसपैठ के परिप्रेक्ष्य में यह बात एक शीर्ष चीनी अधिकारी ने कही । घुसपैठ को ‘पृथक्’ घटना बताते हुए चीनी अधिकारी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर संवाद प्रणाली के ‘अच्छी तरह जांचा-परखा एवं प्रभावशील’ होने को दर्शाता है । चीन के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता एवं सूचना विभाग के महानिदेशक क्वीन गांग ने कहा, ‘मसौदा समझौते को आगे बढाने के लिए हमें अपना प्रयास दोहरा करने की जरूरत है ताकि हम किसी निष्पक्ष, उपयुक्त एवं परस्पर सहमति वाले समाधान पर पहुंच सकें ।’ बहरहाल विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में क्वीन ने चेताया कि ‘सीमा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर गौर करते वक्त हमें अपने बढते संबंधों की पूरी तस्वीर को जेहन में रखना होगा और चीन-भारत के बीच अच्छे एवं सहयोगी संबंधों को भी ध्यान में रखना होगा ।’ पिछले महीने की 15 तारीख को चीन के सैनिक लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में करीब 19 किलोमीटर अंदर घुस आए थे जिसके बाद भारतीय फौजियों ने भी उनके सामने अपने तंबू गाड़ दिए थे । करीब तीन हफ्ते के बाद इस ‘गतिरोध’ का समाधान हो सका था । चीन के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग का पहली विदेश यात्रा पर भारत जाना इस देश के साथ चीन के लगाव को दर्शाता है । सूत्रों ने कहा कि दौरे में ली भारतीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे ताकि उनको ठीक तरीके से जान सकें और द्विपक्षीय संबंधों को बढा सकें । उन्होंने कहा कि दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यावसायिक संबंधों को बढाना एवं दोनों देशों के बीच परस्पर व्यवसाय और निवेश सहयोग का प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है । उन्होंने कहा कि आर्थिक संबंधों को बढावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच सीईओ फोरम का गठन किए जाने की उम्मीद है । अधिकारियों ने कहा कि ली के दौरे से चीन को चार बड़ी उम्मीदें हैं- परस्पर तालमेल को बढाना, दोस्ती को बढावा देना, परस्पर विश्वास को गहरा करना और सहयोग को बढावा देना । यह पूछने पर कि क्या ली के दौरे में सीमा मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी तो चीनी अधिकारियों ने कहा कि काफी पहले से चले आ रहे सीमा मुद्दे के समाधान में वक्त लगेगा और किस तरीके से एवं कितना जल्द इसका समाधान होगा, यह दोनों देशों की राजनीतिक इच्छा पर निर्भर करता है । उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दे के समाधान के लिए ‘व्यावहारिकता एवं विवेक’ की जरूरत होगी । इस पर अभी तक भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 15 दौर की वार्ता हो चुकी है । उन्होंने कहा कि भारत और चीन ‘अनसुलझे’ मुद्दों वाले पड़ोसी हैं । साथ ही कहा कि चीन भारत के साथ अच्छे पड़ोसी वाला रिश्ता चाहता है । अधिकारियों ने कहा कि भारत और चीन दो बढती आर्थिक शक्तियां हैं और क्षेत्र एवं विश्व के हित में दोनों के बीच अच्छे सहयोग एवं संवाद की जरूरत है । अधिकारियों ने कहा कि मीडिया की खबरों को चीन सरकार की नीतियों के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए और मीडिया से कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की रिपोर्टिंग करते वक्त वह संवेदनशीलता से काम करे ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:21 AM
भगवान परशुराम की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में लाएं-लालजी टंडन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने भगवान परशुराम के नाम पर ब्राह्मणों को वोट बैंक के रूप में साधने के लिये सपा बसपा में मची होड़ पर उनके जीवन चरित्र को पाठ्य पुतस्कों में शामिल करने की चुनौती दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनउ के सांसद लालजी टंडन ने कहा, ‘भगवान परशुराम ने शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा दी और आतंक-अत्याचार के विस्द्ध शस्त्र उठाया। उनके जीवन चरित को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए। मगर तब यह सांप्रदायिक हो जाएगा।’ टंडन ने चुनौती देने के अंदाज में कहा, ‘कौटिल्य (चाणक्य), मनु और परशुराम को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए और राजनीतिक लाभ उठाने की बजाय उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाना चाहिए।’ टंडन ने इसी क्रम में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘... मगर तब सांप्रदायिकता आड़े आ जाएगी।’ यह कहते हुए कि केन्द्र में सत्तारूढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा का संघर्ष रूकने वाला नहीं है, टंडन ने कहा कि दो मंत्रियों (अश्वनी कुमार और पवन बंसल) का इस्तीफा काफी नहीं। नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा जरूरी है और भाजपा अपनी मांग पर कायम है। टंडन ने प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी और इससे पहले सत्ता में रही बसपा पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल तक पत्थरों का शहर बनाया जाता रहा। कोई निवेश नहीं आया और अब भी हालात वैसे ही हैं। चारों तरफ अराजकता फैली है। विकास ठप्प हैं और बिजली पानी के लिये त्राहि-त्राहि मची है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा-बसपा की सरकारें केन्द्र सरकार से अपने हिस्से का भी पूरा धन नहीं ले पायी, क्योंकि इनके नेता (मुलायम सिंह यादव और मायावती) अपने आपको सीबीआई से बचाने में लगी रहे। टंडन ने सपा सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को बांटे जा रहे लैपटाप को ‘लॉलीपाप’ बताते हुए कहा कि इससे कुछ होने वाला ही नहीं, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, बिजली है नहीं, किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल नहीं रहा है और सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:22 AM
लोहिया के सिद्धांतों के खिलाफ है जातीय सम्मेलन: कांग्रेस

लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी द्वारा कल ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ के आयोजन को सपा के प्रणेता माने जाने वाले समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए आज कहा कि इससे लोहिया की आत्मा रो रही होगी। कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने यहां एक बयान में कहा, ‘लोहिया ने सारी जिंदगी जातिविहीन समाज बनाने पर जोर दिया था। लेकिन उनके आदर्शों, सिद्धांतों तथा विचारों पर चलने का दावा करने वाली सपा द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किये जाने से लोहिया की आत्मा रो रही होगी।’ उन्होंने कहा कि लोहिया ‘जाति तोड़ो आंदोलन’ आयोजित करने पर जोर देते थे लेकिन सपा की कथनी और करनी का फर्क इसी तथ्य से उभरकर सामने आ जाता है कि यह पार्टी सत्ता के मद में अंधी होकर लोहिया के सिद्धांतों को खुलेआम दरकिनार करके जातिवादी सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। मदान ने आरोप लगाया कि यह उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है कि सपा और बहुजन समाज पार्टी :बसपा: आपसी राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के चलते समाज को बांट रही हैं। प्रदेश का सत्तारूढ दल जो नीतियां अपना रहा है उनसे समाज में विभाजनकारी शक्तियां हावी हो जाएंगी और सूबे का विकास रसातल में चला जाएगा। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को अपने पालने में लाने के मकसद से बसपा द्वारा ब्राह्मण सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू किये जाने के बाद सपा ने भी इस समुदाय को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके तहत उसने कल परशुराम जयन्ती पर लखनउ में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:22 AM
पठान और जयवर्धने से मिली 17 वर्षीय कैंसर पीड़ित

नई दिल्ली। ओस्टियोसारकोमा (हड्डी के कैंसर) से पीड़ित 17 वर्षीय लड़की लिसा मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, पटपड़गंज की व्यवस्था से आज दिल्ली डेयरडेविल्स के अपने पसंदीदा क्रिकेटरों इरफान पठान और माहेला जयवर्धने से मिली। मेरठ के छोटे से गांव की रहने वाली लिसा 12वीं कक्षा की छात्रा है और पिछले छह महीने से ओस्टियोसारकोमा से पीड़ित है तथा उनको कीमोथेरेपी का इलाज चल रहा है। लिसा के लिये अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिलना सपना सच होने जैसा था। उसने खिलाड़ियों के साथ अच्छा समय बिताया और उनके साथ अपनी पसंद . नापसंद और क्रिकेट के प्रति प्यार को लेकर बात की। अस्पताल के बयान के अनुसार खिलाड़ियों ने लिसा को क्रिकेट से जुड़ी वस्तुएं भेंट की।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:23 AM
शरीफ को आमंत्रित करने में जल्दबाजी नहीं दिखाए भारत : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के चुनावी नतीजों में अगले प्रधानमंत्री बनते नजर आ रहे नवाज शरीफ को भारत आने का निमंत्रण देने में जल्दबाजी करने की बजाय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाहिए कि ऐसा करने से पहले वह सारी परिस्थतियों का अच्छी तरह आकलन कर लें। पार्टी ने कहा, ‘नवाज शरीफ को आमंत्रित करने में प्रधानमंत्री कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखा रहे हैं। हमें चाहिए कि पहले हम यह देखें कि भारत के प्रति पाकिस्तान के रूख में क्या परिवर्तन आ रहा है और अगर कुछ सकारात्मक रूख दिखे तो निश्चित तौर पर हमें उन्हें बुलाना चाहिए।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता बलबीर पुंज ने आगे कहा, ‘वैसे भी नवाज शरीफ को अभी औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री बनना है, उस पद की शपथ लेनी है। ऐसे में उन्हें आमंत्रित करने में कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखाई जा रही है। जब तक वह पद की शपथ नहीं ले लेते उन्हें आमंत्रित करना उचित नहीं हैं।’ मुख्य विपक्षी दल ने पाकिस्तान में लोकतांत्रिक ढंग से सत्ता परिवर्तन का कल स्वागत करते हुए उम्मीद जताई थी कि वहां का नया शासन भारत के साथ रिश्तों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया को मजबूत करेगा। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा था, ‘हम बहुत खुश हैं कि पाकिस्तान में लोकतंत्र फल-फूल रहा है ....केवल लोकतंत्र के जरिए ही हमारे रिश्ते सुधर सकते हैं।’ उधर भाजपा के अन्य नेता शत्रुध्न सिन्हा ने नवाज शरीफ को भारत बुलाए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह समय शर्ते लगाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवाज शरीफ को भारत आने का निमंत्रण देकर सही कदम उठाया है। उन्होंने इसे बहुत ही अच्छी पहल बताया। सिन्हा के अनुसार, ‘‘यह वक्त शर्ते रखने का नहीं है। यह वक्त खुशियां मनाने का है और अपेक्षाओं पर बाद में बात की जाएगी।’’ पड़ोसी देश में आए इस बदलाव के साथ दोनों देशों के आपसी संबंधों को सुधरने की उम्मीद जताते हुए सिन्हा ने कहा कि नवाज शरीफ काफी संघर्षो का सामना करने के बाद अब एक ‘परिपक्व व्यक्ति’ के रूप में उभरे हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:25 AM
अमेरिका को रिकार्ड 500 टन आम निर्यात की संभावना : एपीडा

नई दिल्ली। सरकारी निकाय एपीडा के अनुसार भारत से अमेरिका को आम का निर्यात इस वर्ष करीब 500 टन के रिकार्ड स्तर को छू सकता है। एजेंसी का कहना है कि इस बार मांग मजबूत है तथा निर्यात योग्य फल भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध है। एपीडी ने कहा है कि हालांकि गुठली बीज के कीटों और फलों पर लगने वाले कीड़ों के उपचार के लिए विकिरण शोधन केन्द्रों की कमी के कारण देश से अमेरिका के लिए आम की बड़ी खेप भेजने में बाधाएं आ रही हैं। भारत आम का सबसे बड़ा उत्पादक है। अमेरिका को यहां से पिछले साल करीब 209 टन आम का निर्यात किया गया था। अमेरिका विकिरण प्रौद्योगिकी से शोधित आम ही स्वीकार करता है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकार (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इस वर्ष अमेरिका को कुल आम का निर्यात रिकार्ड 400-500 टन होने की उम्मीद है। अप्रैल के पहले सप्ताह से भारत ने मुख्यत: पश्चिमी भारत 90 टन आम का निर्यात किया है। देश के पश्चिमी भाग में उगाये जाने वाले ‘अल्फांसो’ और ‘केसर’ किस्मों को अमेरिका निर्यात किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल निर्यात क्वालिटी वाले आमों की आपूर्ति पर्याप्त है। दक्षिणी भारत से आमों की आवक शुरु हुई है जबकि उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में इसका मौसम मध्य जून के बाद शुरु होगा। एपीडा ने कहा कि हालांकि अंतिम उत्तर प्रदेश के ‘दशहरी’, ‘लंगड़ा’ और ‘चौसा’ जैसे गुणवत्ता वाले आमों की आपूर्ति पर निर्भर करेगा जो बाजार में मानसून के दौरान आयेंगे। एपीडा के अनुसार भारतीय आमों की मजबूत मांग के कारण इस बार व्यापारियों को बेहतर ‘आर्डर’ प्राप्त हुए हैं। हालांकि देश में अपर्याप्त विकिरण चिकित्सा केन्द्र के कारण अमेरिका को बड़ी मात्रा में निर्यात नहीं किया जा सकता। अमेरिका फलों पर कीटों और घुनों से मुक्ति पाने के लिए विकिरण चिकित्सा को तरजीह देता है। मौजूदा समय में भारत के पास महाराष्ट्र में केवल एक विकिरण चिक्त्सिा केन्द्र है जिसकी प्रसंस्करण क्षमता 10-15 टन प्रति दिन की है। अमेरिका को आम निर्यात का प्रचलन वर्ष 2007 से पुन: अस्तित्व में आया। विकिरण चिकित्सा के बाद फलों को अमेरिका को वायुमार्ग के जरिये निर्यात किया जाता है। विकिरण चिकित्सा आधुनिक खाद्य संरक्षण प्रौद्योगिकी है जिसके कारण ‘फूड प्वायजनिंग’ का जोखिम कम होता है, फलों की बर्बादी रुकती है और फल का स्वजीवन बढता है। भारतीय आम 150-175 रुपये प्रति किग्रा की दर (फ्रेट आन बोर्ड) पर निर्यात किये जा रहे हैं और पिछले साल भी यही कीमत थी। इस वर्ष भारत का कुल आम निर्यात करीब 83,000 टन रहने की उम्मीद है जबकि घरेलू उत्पादन करीब 15 लाख टन होने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:27 AM
उद्धव ठाकरे चाहते हैं महालक्ष्मी रेसकोर्स का नामकरण अपने दिवंगत पिता पर कराना

मुंबई। महालक्ष्मी रेसकोर्स को सार्वजनिक बाग में बदलने के मुंबई मेयर सुनील प्रभु के प्रस्ताव के तुरंत बाद उनके बॉस एवं शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि उनकी पार्टी बाग का नाम उनके दिवंगत पिता एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर करने के किसी भी प्रस्ताव का अनुमोदन करेगी। ठाकरे की यह टिपणी ऐसे समय आई है जब दादर के शिवाजी पार्क में अपने संस्थापक का स्मारक बनाने की शिवसेना की कोशिश नाकाम रही है। एक कार्यक्रम के इतर ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर कोई गार्डन का नामकरण बालासाहब (बाल ठाकरे) के नाम पर करने का विचार पेश करता है तो निश्चित रूप से शिवसेना उसका अनुमोदन करेगी।’ मुंबई मेयर ने पिछले दिनों बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त सीताराम कुंते को एक पत्र लिख कर प्रस्ताव पेश किया था कि रेसकोर्स परिसर को एक पब्लिक पार्क सह थीम पार्क में विकसित किया जाए। प्रभु ने बीएमसी से कहा कि वह रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (आरडब्ल्यूआईटीसी) के पट्टे का नवीकरण नहीं करे। आरडब्ल्यूआईटीसी 225 एकड़ में फैले महालक्ष्मी रेसकोर्स का प्रबंधन करता है। प्रभु के इस कदम को एक शातिर कदम के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीएमसी ने 1914 में इस क्षेत्र को 99 साल के लिए आरडब्ल्यूआईटीसी को पट्टे पर दे दिया था। पट्टे की अवधि 31 मई 2013 को समाप्त हो रही है। ठाकरे ने कहा, ‘गार्डन का नाम गांधी परिवार के किसी नेता पर रखने के बजाय, बालासाहब पर रखना बेहतर होगा।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:28 AM
पुलिस के ठोस कार्रवाई नहीं करने पर आरोपियों को जिंदा जला देने का पंचायती फरमान

इटावा। सुनने में भले ही यह अजीबोगरीब लगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक पंचायत ने एक किशोरी से अपहरण के बाद कथित बलात्कार के मामले में फरमान जारी किया है कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की तो आरोपियों को जिंदा जला दिया जायेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा के खेड़ा हेलू गांव के प्रधान पंकज यादव ने यहां बताया कि उनके गांव के कुसैली मजरे में गत चार मई को शौच के लिये गयी कक्षा 10 की 15 वर्षीय छात्रा के अपहरण के बाद बलात्कार के मामले में बुलायी गयी पंचायत में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि फिलहाल, इस मामले को पुलिस पर छोड़ दिया जाए और अगर वह आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो पंचायत आरोपियों को जिंदा जला देगी। उन्होंने बताया कि पंचायत ने आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय भी किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण दीक्षित ने बताया कि गत चार मई को शौच के लिये गयी 15 साल की लड़की को गांव स्थित एक स्कूल का शिक्षक सुखवीर सिंह अपने साथी शिव कुमार तथा दो अज्ञात युवकों की मदद से बहला-फुसलाकर साथ ले गया था और गांव के बाहर एक मकान में बंद करके उससे कथित रूप से बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि गत 10 मई को पुलिस ने चौबिया तिराहे पर कहीं और जाने की फिराक में खड़े शिव कुमार तथा उस लड़की को पकड़ लिया था। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया, जबकि लड़की को बयान के लिये अदालत में पेश किया गया है। दीक्षित ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पंचायत के निर्णय के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी नौबत नहीं आयेगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:29 AM
सीबीआई पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर दिग्विजय की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी को लेकर तल्खी जाहिर की कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोता है। उनका कहना था कि यह देश के संस्थानों के महत्व को कमतर करने वाली टिप्पणी है। सिंह की न्यायपालिका की आलोचना की भाजपा ने तत्काल निंदा की और कांग्रेस महासचिव को सलाह दी कि वह न्यायपालिका को ‘दोष देने की बजाय’ यह सोचे और समझने की कोशिश करें कि संप्रग सरकार में इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया, उसके बाद बेंगलूर में केन्द्रीय प्रशासनिक पीठ ने आईबी को चूजा बताया .... अब आम लोगों से मेरा यह सवाल है कि क्या ऐसा करके हम अपने संस्थानों का महत्व नहीं घटा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका जवाब चाहता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमारे संस्थानों को चूजा या तोता कहने वालों तक पहुंचें। आप उनसे भी इस बारे में प्रतिक्रिया लें।’ सिंह ने बाद में कहा कि उच्चतम न्यायालय का आदर होना चाहिए और उनके मन में न्यायपालिका के प्रति अत्यधिक सम्मान है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में मैंने न्यायपालिका को कभी छोटा नहीं किया, लेकिन साथ ही न्यायपालिका से मेरा सिर्फ इतना आग्रह है कि ऐसी टिप्पणियां दुर्भाग्यवश सुर्खियां बनती हैं और साथ ही जिस व्यक्ति के खिलाफ टिपपणी की जाती हंै, उसके पास इन टिप्पणियों के खिलाफ अपील करने का अवसर नहीं होता। सिंह की यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही में सीबीआई को अपने मालिक का ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताए जाने की पृष्ठभूमि में आई है। अदालत ने कोयला मामले की जांच रिपोर्ट सीबीआई द्वारा कानून मंत्री अश्वनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कोयला मंत्रालय से साझा किए जाने के बाद जांच एजेंसी पर यह टिप्पणी की थी। भाजपा ने दिग्विजय की इस टिप्पणी पर बिना समय गंवाए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अगर सीबीआई का मनोबल कम हुआ है तो यह सरकार द्वारा सीबीआई का दुरूपयोग किए जाने की वजह से हुआ है। सीबीआई को जान बूझकर निष्पक्ष जांच नहीं करने दी गई।’ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो उनकी (संप्रग) सरकार के मंत्री ने कोलगेट मामले में सीबीआई की पूरी जांच रिपोर्ट को कमजोर नहीं किया होता। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कोलगेट घोटाले में प्रधानमंत्री खुद शामिल थे।’ इतने भारी पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना उच्चतम न्यायालय का दायित्व बताते हुए उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायपालिका को दोष देने की बजाय दिग्विजय सिंह के लिए यह जरूरी है कि वह यह जानने और समझने का प्रयास करें कि उनकी सरकार में एक के बाद एक गंभीर घोटाले क्यों हो रहे हैं और क्या हम जानते हैं कि आने वाले महीनों में फिर से कोई घोटाला नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:32 AM
कांग्रेस ने दिग्विजय के बयान पर प्रतिक्रिया जताने से किया परहेज

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा न्यायापालिका के बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताने से परहेज किया। कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने उनका बयान देखा नहीं है । दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं। अगर उन्होंने कुछ कहा है तो सोच समझ कर ही कहा होगा । इस बारे में वही बता सकते हैं।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय ऐसी संस्था है जहां से कोई बात आती है तो उसका सम्मान सरकार और प्रेस सहित सभी करते हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:32 AM
कर्नाटक में जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया : राजीव शुक्ला

सहारनपुर। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया। इस जीत का श्रेय सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को है। शुक्ला ने यहां कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भी इन्हीं के नेतृत्व में लडा जायेगा और केन्द्र में एक बार फिर से संप्रग की सरकार बनेगी। शुक्ला यहां गंगोह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया और वहां की जीत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी का विशेष सहयोग रहा। प्रधनमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि यह फैसला संसदीय दल की बैठक में किया जायेगा, जबकि भाजपा में दस-दस लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनकर सामने आ रहे है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:33 AM
रेल मंत्री का पद छोड़ने के बाद कोई टिक नहीं रहा - लालू

पटना। राजद सुप्रीमो और संप्रग-1 सरकार के कार्यकाल के दौरान रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने कहा कि जबसे उन्होंने रेल मंत्री का पद छोडा है, कोई वहां टिक नहीं पा रहा है। यहां आज संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने अपने चित परिचित अंदाज में कहा, ‘हमने जबसे रेल मंत्री का पद छोडा है, कोई वहां टिक नहीं पा रहा है और मंत्रालय ‘डिरेल्ड’ हो गया है।’ हालांकि, लालू ने कहा, ‘अगर उन्हें अब रेल मंत्री बनाया जाएगा तो वे इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन उनके रेल मंत्री पद को छोडने के बाद रेल इंजन किसी को उक्त पद के लिए स्वीकार नहीं कर पा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब वे रेल मंत्री थे तो रेल भवन में विश्वकर्मा और कृष्ण भगवान की मूर्ति रखते थे और उनसे कह रखा था कि रेल की देखभाल की जिम्मेदारी आप पर है।’ भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री की इस्तीफे की मांग किए जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू ने भाजपा की उक्त मांग को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा अपना घर नहीं देखती और दूसरे पर आरोप लगाती है। लालू ने दावा किया, ‘भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और इसी वजह से उसे कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में उसे मुंह की खानी पडी।’ उन्होंने दावा किया, ‘यदि येदियुरप्पा को भाजपा ने निकाला नहीं होता कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में उसकी स्थिति इतनी बुरी नहीं होती।’ गुजरात मॉडल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर लालू ने कहा कि गुजरात पहले से एक विकसित प्रदेश रहा है। इसमें नरेंद्र मोदी का कोई योगदान नहीं है। लालू ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने वहां बोहरा समुदाय के लोगों की हत्या कराई और उनकी संपत्तियों को जलाया।’ नीतीश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार और अराजकता का वातावरण होने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘नीतीश अपनी विफलता को छिपाने के लिए शुतुरमुर्ग की तरह चाल बदलते रहते हैं।’ नीतीश के बिहार मॉडल को खारिज करते हुए लालू ने कहा कि भारत निर्माण के कम्पोनेंट को अगर अलग कर दिया जाए तो राजग शासनकाल के दौरान बिहार ने अपने बलबूते क्या किया है। लालू ने दावा किया कि आगामी 15 मई को राजद द्वारा पटना में आयोजित रैली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई और आरएसएस के राजग के जरिए दिल्ली की गद्दी पर बैठने के सपने को पूरा नहीं होने की दिशा में निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में आगे की रणनीति तय की जाएगी। राजद की रैली को लेकर नीतीश पर तिलमिलाए होने का आरोप लगाते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि रैली के आयोजन के मकसद बारे में यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि वह अपने पुत्र को राजनीति के क्षेत्र में उतारने के लिए इसका आयोजन कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश पर अपने पुत्र को लेकर घटिया बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बताये कि उनके बेटा का क्या स्तर (स्टेटस) है, वह क्या कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘चाहे उनका पुत्र हो या पार्टी के अन्य नेताओं के पुत्र, पुत्री एवं पत्नी लालटेन नहीं उठाएंगे तो क्या उनका तीर (जदयू का चुनाव) और भाजपा का कमल हाथ में थामेंगे।’ जदयू के प्रवक्ताओं के बारे में लालू ने सत्ता से बेदखल होने के डर से उनके बौखलाये होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद की यह परिवर्तन रैली उनके घरों में लगी आग पर पानी डालेगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:35 AM
हिंसा में लिप्त राजनीतिक दलों को जया ने दी प्रतिबंध की चेतावनी

चेन्नई। राजनीतिक दल पीएमके के नेता एस रामदास की हालिया गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पीएमके को एक ‘आतंकी संगठन’ की संज्ञा देते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी राजनैतिक दल कानून-व्यवस्था और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा, उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। हिंसा के लिए पीएमके की आलोचना करते हुए जया ने राज्य विधानसभा को बताया कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली पीएमके से करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नुकसान कई सौ करोड़ रूपए का है। उन्होंने कहा कि पीएमके के कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक बसों समेत कुल 850 वाहनों को नुकसान पहुंचाया। बीते 30 अप्रैल को रामदास की गिरफ्तारी के बाद से राज्य के कई हिस्सों में हुई हिंसा पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए जया ने कहा, ‘शुरूआत में अवैध कार्यों में संलिप्त रहे पीएमके के लोगों ने यात्रियों को उतारकर वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद आतंकी संगठनों की तरह उन्होंने चलते वाहनों पर पेट्रोल बम फेंके जिससे यात्रियों के बीच खलबली मच गई।’ जयललिता ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘यह सरकार जनता की शांति को बिगाड़ने, कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई हिंसा में शामिल किसी भी राजनैतिक दल को प्रतिबंधित करने में झिझकेगी नहीं। सरकार पक्के तौर पर इसके खिलाफ कदम उठाएगी।’ उन्होंने कहा कि वाहनों को जलाने और पत्थरबाजी की विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। व्यापक जानकारी देते हुए जया ने हिंसा में जान-माल की कुल हानि का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि पीएमके के लोगों ने विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करके दो पुलों को नुकसान पहुंचाया और लगभग डेढ सौ पेड़ जला दिए। उन्होंने कहा कि हिंसा के भड़कने की वजह से राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों समेत शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित रहा। इससे जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। पिछले सप्ताह जेल से रिहा किए गए रामदास ने अपनी और कई पीएमके कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जयललिता सरकार की आलोचना की। रामदास ने जयललिता सरकार पर अपने दल और पीएमके की मूल संस्था वान्नियार संगम पर ‘अघोषित आपातकाल’ लगाने का आरोप लगाया। रामदास को बीते 30 अप्रैल को विल्लुपुरम में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और हाल ही में कथित रूप से दलितों को निशाना बनाने वाली माराक्कनम हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। माराक्कनम हिंसा के लिए उनके राजनैतिक दल को दोषी ठहराया गया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:40 AM
अप्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे मोदी बरसे संप्रग की विदेश नीति पर

अहमदाबाद/वाशिंगटन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने संप्रग की विदेश नीति की आज जम कर आलोचना की और कहा कि ‘कमजोर’ नेता देश पर शासन कर रहे हैं। अप्रवासी भारतीयों को अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि गुजरात में अपने अब तक के 12 साल के शासन में उन्होंने विकास की नयी परिभाषा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता का विश्वास बहाल करने की है। भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री ने सरकार की आलोचना भी की। गुजरात दिवस आयोजन के अवसर पर मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमेरिका के 20 शहरों में रह रहे अप्रवासी भारतीय समुदाय को करीब एक घंटे तक संबोधित किया। इसके बाद प्रश्नोत्तर का एक सत्र भी हुआ। उन्होंने कहा ‘मैं जानता हूं कि अगर देश के शासक कमजोर हों तो कितना नुकसान होता है। आपको पिछले एक माह के दौरान हुए घटनाक्रम पर नजर डालनी चाहिए।’ मोदी ने कहा, ‘मैं यह देख कर स्तब्ध रह गया कि चीन ने अपनी सेनाओं को वापस अपने भूभाग में बुला लिया लेकिन मैं यह नहीं समझ पाया कि भारतीय सेना ने अपने बलों को भारतीय भूमि से क्यों पीछे किया।’ पूर्वी लद्दाख में पिछले माह चीनी बलों के प्रवेश की पृष्ठभूमि में मोदी ने कहा ‘मेरा दिल्ली सरकार से सीधा सवाल है कि चीन हमारी जमीन में घुस कर वापस चला जाता है, यह एक बात है। लेकिन हम क्यों अपनी ही जमीन से पीछे हटते हैं। इससे आम आदमी के मन में सवाल उठते हैं।’ उन्होंने आगे कहा ‘क्या आप हमारे सैनिकों का सर काटे जाने की कल्पना कर सकते हैं। और कुछ दिनों बाद उस देश के प्रधानमंत्री को यहां चिकन बिरायानी पेश की जाती है। इससे सवाल उठते हैं। हमारी जमीन पर चीनी बलों के कदमों की आवाज से जुड़े सवाल...।’ गौरतलब है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के सम्मान में मार्च में जयपुर में दोपहर के भोज का आयोजन किया था। भाजपा नेता ने दावा किया कि गुजरात में उनका माडल विकास की नयी उंचाइयां छू रहा है और देश की सबसे बड़ी चुनौती विश्वास का अभाव है जिसे बहाल करना है। उन्होंने कहा ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि हमारे देश के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती क्या है। मैं दृढतापूर्वक मानता हूं कि सबसे बड़ी चुनौती विश्वास का अभाव है। कोई भी किसी पर विश्वास नहीं करता। देश का हर उस संस्थान पर से भरोसा खत्म हो गया है जिस पर हम भरोसा करते आए हैं।’ मोदी ने कहा ‘हमें यह विश्वास बहाल करना है। हमें प्रणाली, प्रक्रिया, इरादों, नीतियों और मूल्यों पर से खोया विश्वास वापस लाना होगा। यह देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। हमें हमारे देश पर भरोसा करने की जरूरत है। हमें नेताओं पर, पार्टियों पर, नीतियों पर भरोसा करने की जरूरत है।’
यह दावा करते हुए कि ‘खराब शासन’ और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की वजह से भारत के लोगों का केंद्र से ‘भरोसा’ उठ चुका है, मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हुए घटनाक्रमों की वजह से देश नए संकट से गुजर रहा है। मोदी ने कहा, ‘दुनिया में हम पहली बार इतने बुरे स्वरूप का भ्रष्टाचार देख रहे हैं । और किसी को कोई चिंता नहीं है । क्या दयनीय स्थिति है। उन्होंने कोयला तक को नहीं छोड़ा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे घर को आग लग गई घर के ही चिराग से । हमारे खुद के लोग हमें नष्ट करने पर तुले हैं।’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश में हर बेटी को प्रत्येक पुरुष पर भरोसा होना चाहिए। और एक बार यह विश्वास टूटता है तो लोग गलत रास्ता अख्तियार करना शुरू कर देते हैं । सत्ता में बैठे लोगों की गतिविधियों, नीतियों और व्यवहार की वजह से देश के लोगों का विश्वास टूटा है । 120 करोड़ लोगों का उनसे भरोसा उठ गया है।’ गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘हमने हर किसी के समावेश और हर किसी के विकास का मंत्र अपनाया है ।’ उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ समाज के चुनिंदा तबकों का विकास नहीं चाहते।’ कार्यक्रम का आयोजन करने वाले प्रवासी गुजराती समुदाय के अतिरिक्त यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड जैसे कई अमेरिकी विश्वविद्यालयों के भारतीय छात्र मोदी के सीधे प्रसारित संबोधन को सुनने के लिए एकत्र हुए। भारत की विदेश नीति पर मोदी ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि भारत के विदेश मंत्री किसी अन्य देश के विदेश मंत्री का भाषण पढ देते हैं । मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा द्वारा 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पुर्तगीज समकक्ष का भाषण पढ दिए जाने के संदर्भ में कहा, ‘क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे देश के विदेश मंत्री एक अंतरराष्ट्रीय फोरम को संबोधित करते हुए किसी अन्य देश के कागज उठा लेते हैं और पढना शुरू कर देते हैं। हमारे देश का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:42 AM
विवाह समारोह में आई बच्ची से दुष्कर्म

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आयी सात साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने कल बच्ची को विवाह स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी उस समय लगी जब पीड़िता के परिजनों ने विवाह स्थल पर बच्ची के नजर नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू की । बच्ची को अचेत अवस्था में भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । फिलहाल इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:44 AM
जनता परिवार के सदस्य रहे सिद्दरमैया बने कांग्रेस के मुख्यमंत्री

बेंगलूर। करीब ढाई दशक तक ‘जनता परिवार’ के सदस्य रहे सिद्दरमैया घोर कांग्रेस विरोधी रूख के लिए जाने जाते थे लेकिन राजनीतिक उतार-चढाव की दिशा ऐसी बदली कि कल वह कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री बन गए। गरीब किसान परिवार से जुड़े सिद्दरमैया 1980 के दशक से 2005 तक कांग्रेस के धुर विरोधी थे। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल एस से उनका निष्कासन उन्हें राजनीतिक चौराहे पर ले आया जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह कर्नाटक के 22 वें मुख्यमंत्री बने हैं। कांग्रेस में आए उन्हें सात साल भी पूरे नहीं हुए कि उनकी जीवन भर की महत्वाकांक्षा आज पूरी हो गई जब उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वर्ष 2004 में खंडित जनादेश मिलने के बाद कांग्रेस और जद:एस: ने गठबंधन सरकार बनाई। तब सिद्दरमैया जद:एस: में थे और उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया था। मुख्यमंत्री का पद कांग्रेस के एन धरम सिंह को मिला था। सिद्दरमैया यह शिकायत कर रहे थे कि उनके सामने मुख्यमंत्री बनने का मौका था लेकिन देवे गौड़ा ने ऐसा नहीं होने दिया। वर्ष 2005 में उन्होंने खुद को पिछड़ा वर्ग के नेता के तौर पर पेश किया। वह कुरूबा समुदाय से आते हैं जो कर्नाटक में तीसरे सबसे बड़ी संख्या वाली जाति है। लेकिन इसी दौरान देवेगौड़ा के पुत्र एच डी कुमारस्वामी को पार्टी के उभरते सितारे के तौर पर देखा गया और सिद्दरमैया जद:एस: से बर्खास्त कर दिए गए। कभी जद (एस) की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे सिद्दरमैया के बारे में पार्टी के आलोचकों ने कहा कि देवेगौड़ा कुमारस्वामी को पार्टी के नेता के तौर पर आगे बढाना चाहते थे, इसलिए सिद्दरमैया को बर्खास्त किया गया। पेशे से वकील सिद्दरमैया ने तब कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले कर फिर से वकालत करना चाहते हैं। क्षेत्रीय पार्टी बनाने से उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह धन बल नहीं जुटा सकते। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही उन्हें अपने अपने यहां बुलाने की कोशिश की। सिद्दरमैया ने कहा कि भाजपा की विचारधारा से वह सहमत नहीं हैं। वर्ष 2006 में वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में चले गए। 64 वर्षीय सिद्दरमैया ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा कभी नहीं छिपाई। वर्ष 2004 के अलावा 1996 में भी मुख्यमंत्री पद उनसे देखते ही देखते दूर चला गया था। देवेगौड़ा और जे एच पटेल दोनों के ही मुख्यमंत्रित्वकाल में सिद्दरमैया वित्त मंत्री बने और सात बार उन्होंने राज्य का बजट पेश किया। जनता के नेता के तौर पर उभरे सिद्दरमैया ने पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए सीधे मुकाबले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एम मल्लिकार्जुन को पीछे छोड़ा। जनता परिवार के ‘उत्पाद’ रहे सिद्दरमैया डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद से इस कदर प्रभावित हुए थे कि वकालत का पेशा छोड़ कर राजनीति में आ गए। वर्ष 1983 में वह लोकदल पार्टी के टिकट पर मैसूर की चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए और बाद में सत्तारूढ पूर्ववर्ती जनता पार्टी में शामिल हो गए। वह ‘कन्नड़ कावलु समिति’ के पहले अध्यक्ष थे। यह समिति रामकृष्ण हेगड़े के मुख्यमंत्रितव काल में कन्नड़ के आधिकारिक भाषा के तौर पर कार्यान्वयन की निगरानी के लिए बनाई गई थी। बाद में सिद्दरमैया को सेरीकल्चर मंत्री बनाया गया। दो साल बाद हुए मध्यावधि चुनाव में वह फिर निर्वाचित हुए और हेगड़े सरकार में पशुपालन तथा पशु चिकित्सा मंत्री बनाए गए। सिद्दरमैया वर्ष 1989 और 1999 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। वर्ष 2008 में उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया। 12 अगस्त 1948 को मैसूर जिले के सिद्दरामनहुंडी गांव में जन्मे सिद्दरमैया ने मैसूर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया और फिर इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने कानून की डिग्री ली। उनकी पत्नी का नाम पार्वती है और उनके दो पुत्र हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:46 AM
नेतान्याहू की शाहखर्ची, विमान में बिछाया पलंग

यरूशलम। लंदन यात्रा के दौरान एक लाख 27 हजार डालर खर्च करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतान्याहू और उनकी पत्नी के लिये विशेष बेडरूम तैयार किये जाने की खबर का खुुलासा होते ही सोशल नेटर्वकिंग साइटो और समाचार पत्रो मे इजरायली प्रधानमंत्री की शाहखर्ची ओलाचनाओं से घिर गयी है। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के अंतिम संस्कार शामिल होने के लिये नेतान्याहू के साथ उनकी पत्नी. बाडीगार्ड और सहयोगी गये थे। इजरायल के टीवी चैनल 10 के मुताबिक उनके बेडरूम को बनाने में किये गये खर्च का पता लंदन जाने के लिये किराये पर लिये गये एल अल बोइंग 767 के किराये के ब्योरे से चला है। साढे पांच घंटे की इस यात्रा के लिये नेतान्याहू के लिये तीन लाख डालर मे एल अल बोइंग 767 को किराये पर लिया गया था। इसी विमान मे प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिये डबल बेड लगाया गया और एक पार्टिशन तैयार किया गया। बेडरूम को बनाने मे कुल 1 लाख 27 हजार डालर का खर्च आया है। टीवी चैनल ने गत शक्रवार को इसका खुलासा किया । इसके बाद फेसबुक पर नेतान्याहू के अकांउट मे एक लिंक बनाया गया है जिसमे अब तक 4000 लोगो ने उनसे कहा है कि वह अपनी इस शाहखर्ची का ठीकरा आम जनता पर न फोडे और पूरी रकम अपनी जेब से चुकाये। प्रधानमंत्री कार्यालय ने खर्च ने इनकार नहीं किया है लेकिन उसका कहना है कि प्रधानमंत्री को बेडरूम बनाने में आने वाले खर्च की जानकारी नहीं थी और वह अंतिम संस्कार मे शामिल होने वाले अन्य देशों के नेताओ से खुशमिजाज होकर मिलना चाहते है। इसीलिये उनके लिये कुछ घंटे की नींद बेहद जरूरी थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:46 AM
ईसाइयों को आज भी सताया जा रहा है-पोप

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने पंद्रहवीं शताब्दी के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि ईसाई धर्मावलंबियों को आज भी इस मत में उनके विश्वास के लिए सताया जा रहा है। पोप फ्रांसिस ने सेट पीटर्स स्क्वायर में सत्तर हजार से अधिक लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1480 ईस्वी में आटोमन तुका ने दक्षिण पूर्व एड्रियाटिक स्थित ओटरांटो की घेराबंदी के दौरान उसके आर्कबिशप की हत्या कर दी थी और लगभग आठ सौ इतालवियो को इस्लाम कबूल नहीं करने पर मौत के घाट उतार दिया गया था। उस दौरान आटोमन कमांडिंग आफिसर ने ।5 या उससे अधिक उम्र के सभी पुरुषो का सिर काटकर हत्या करने का आदेश दिया था। पोप ने हालांकि किसी विशेष देश का उल्लेख नहीं किया लेकिन वेटिकन ने हाल मे पश्चिम एशिया के कुछ भागो मे कापटिक ईसाइयो सहित अन्य ईसाइयो के बारे मे गहरी चिंता व्यक्त की थी। सभा मे शामिल लोगो को एक पुस्तिका दी गयी. जिसमे कहा गया था कि ओटरांटो के शहीदो की शहादत को उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य मे देखा जाना चाहिए। पोप फ्रांसिस ने समारोह मे एक नन को कोलंबिया की पहली संत घोषित किया. जिसकी ।949 मे मौत हो गयी थी और उन्होने मेक्सको की एक नन को संत की उपाधि दी। इस नन की ।963 मे मौत हुई थी। अपने उपदेश के अंत मे उन्होने गर्भपात को अनुचित बताते हुए कहा कि जीवन की शुरुआत से उसका सम्मान किया जाना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:49 AM
दिग्विजय को कोर्ट पर टिप्पणी के लिए भाजपा ने लताड़ा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीबीआई पर अदालत की टिप्पणी के बाद न्यायपालिका की आलोचना की, जिस पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें ‘न्यायपालिका को दोष देने की बजाय’ यह सोचने और समझने की सलाह दे डाली कि संप्रग सरकार में इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता बताया, उसके बाद बेंगलूर में केन्द्रीय प्रशासनिक पीठ ने आईबी को चूजा बताया ... अब आम लोगों से मेरा यह सवाल है कि क्या ऐसा करके हम अपने संस्थानों को छोटा नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका जवाब चाहता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमारे संस्थानों को चूजा या तोता कहने वालों तक पहुंचें। आप उनसे इस बारे में प्रतिक्रिया लें।’ सिंह की यह टिप्प्णी उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही में सीबीआई को अपने मालिक का ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताए जाने के बाद आई है। अदालत ने कोयला मामले की जांच रिपोर्ट सीबीआई द्वारा कानून मंत्री अश्विनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कोयला मंत्रालय से साझा किए जाने के बाद जांच एजेंसी पर यह टिप्पणी की। भाजपा ने दिग्विजय की इस टिप्पणी पर बिना समय गंवाए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अगर सीबीआई का मनोबल कम हुआ है, तो यह सरकार द्वारा सीबीआई का दर्जा घटाए जाने की वजह से हुआ है। सीबीआई को जान बूझकर निष्पक्ष जांच नहीं करने दी गई।’ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो उनकी (संप्रग) सरकार के मंत्री ने कोलगेट मामले में सीबीआई की पूरी जांच रिपोर्ट को कमजोर नहीं किया होता। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोलगेट घोटाले में प्रधानमंत्री खुद शामिल थे।’ इतने भारी पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करना उच्चतम न्यायालय का दायित्व बताते हुए उन्होंने कहा कि शीर्ष न्यायपालिका को दोष देने की बजाय दिग्विजय सिंह के लिए यह जरूरी है कि वह यह जानने और समझने का प्रयास करें कि उनकी सरकार में एक के बाद एक गंभीर घोटाले क्यों हो रहे हैं और क्या हम जानते हैं कि आने वाले महीनों में कोई घोटाला नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:50 AM
भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढकर 13 हुई, और शव मिलने की आशंका

एजल। एजल के उत्तरी क्षेत्र में 11 मई को हुए भूस्खलन में एक खाली सरकारी इमारत और नौ मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं । इस हादसे के शिकार हुए दो और लोगों के शवों को कल रात मलबे से बाहर निकाला गया है, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर अब 13 हो गई है। राहत कार्यों की निगरानी कर रहे एजल के पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललियनमाविया ने कहा कि मलबे में चार और शवों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, ‘उनके शरीर के कुछ हिस्से दिख रहे हैं, लेकिन खड़ी ढलान होने के कारण मलबे की खुदाई करने में समय लग रहा है। शवों के उपर पड़े कॉन्क्रीट के बड़े बड़े हिस्सों के बीच खुदाई करने में काफी मुश्किल हो रही है।’ राज्य सैन्य पुलिस का आपदा बचाव दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और यंग मिजो एसोसिएशन के प्रशिक्षित बचाव स्वयंसेवक उनकी सहायता कर रहे हैं। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी एमएनएफ के प्रमुख जोरमथांगा ने इस हादसे को ‘मानव निर्मित’ करार देते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की। गौरतलब है कि 11 मई को तड़के हुए इस भूस्खलन में उत्तर एजल में नौ घर नष्ट हो गए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लापता हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:52 AM
निष्प्रभावी हो चुकी है बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायलय ने बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा भूल करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाते हुये कहा कि यह संस्था ‘निष्प्रभावी’ हो गयी है और ऐसे वकीलों का खामियाजा अदालतों को भुगतना पड़ रहा है। न्यायमूर्ति बलबीर सिंह चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने कहा, ‘बार काउन्सिल निष्प्रभावी हो गयी है। भूल करने वाले वकीलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और हमें इसे भुगतना पड़ रहा है। वास्तव में हम इसके शिकार हैं और वकील पैसा कमा रहे हैं।’ न्यायाधीशों ने मुंबई के एक कारोबारी की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई से इंकार करते हुये यह टिप्पणी की। इस कारोबारी का वकील पहले ही अर्जी वापस ले चुका था और इसके बाद उसने यह मामला दायर किया था। न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता बार काउन्सिल या पुलिस से संपर्क करके याचिका वापस लेने वाले वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है। न्यायाधीशों ने कहा, वकील खुद को कानून से उपर समझते हैं। हम रोजाना इस स्थिति से जूझ रहे हैं। न्यायालय ने कहा, ‘यह सिर्फ अग्रिम जमानत की याचिका है। पहले इसे समर्पण करना होगा। पहले वकील को हमारे सामने पेश होने दिया जाये। बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया देश में वकालत करने वाले वकीलों को नियंत्रित करने वाली शीर्ष संस्था है और यह पेशेवर गुणवत्ता और कानूनी शिक्षा के बारे में नियम तैयार करती है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:53 AM
आयरलैंड में नर्सो ने एक और सविता हादसे की आशंका की दी चेतावनी

लंदन। आयरलैंड में दाइयों और नर्सो ने चेतावनी दी है कि देश में प्रसूति गृहों में कर्मचारियों की कमी से फिर से व्यवस्था ढह सकती है जिसके चलते सविता हल्लपनवार की मौत हो गयी थी। 31 वर्षीय दंत चिकित्सक की 28 अप्रैल 2012 को गालवे यूनिवर्सिटी हास्पिटल में 17 माह का गर्भपात होने के बाद मौत हो गयी थी। सविता के मामले की पिछले महीने हुई सुनवाई में बताया गया था कि किस प्रकार चिकित्सक दल रक्त में संक्रमण के शुरूआती संकेतों को पहचानने में विफल रहा जिससे अंतत: उसकी मौत हो गयी। दी आयरिश नर्सेज एंड मिडवाइफ आर्गेनाइजेशन की इस सप्ताह आयरलैंड के डोनेगल में हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया गया कि कर्मचारियों की भर्ती पर रोक से एक और हादसा हो सकता है । मेयो जनरल हास्पिटल में मिडवाइफ मौरीन हानलोन ने कहा, ‘गालवे में जो कुछ हुआ, वह देश के किसी भी अन्य अस्पताल में हो सकता है । हर रोज जब मैं ड्यूटी से घर जाती हूं तो कहती हूं , भगवान का शुक्र है कि मेरे देखभाल में चल रहे मरीज आज सुरक्षित हैं ।’ यूनिवर्सिटी हास्पिटल गालवे में क्लिनिकल नर्स मैनेजर ऐनी बुर्के ने इस बैठक में कहा कि सुरक्षा मापदंडों के अनुसार कम से कम 80 अतिरिक्त मिडवाइफ भर्ती करने के संबंध में श्रमिक अदालत द्वारा फरवरी 2011 में की गयी सिफारिशों के बावजूद प्रसूति गृहों में कर्मचारियों की कमी है । इस बीच, सविता के पति प्रवीन हल्लपनवार के कानूनी प्रतिनिधि इस सप्ताह के अंत में उस स्वास्थ्य सेवा जांच समिति के प्रमुख से मुलाकात करेंगे जो उनकी पत्नी की मौत के कारणों की जांच कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:55 AM
सिद्धरमैया ने गरीबों को 4409.81 करोड़ रूपए की सौगातें दी

बेंगलूर। सात साल के अंतराल के बाद कर्नाटक में फिर कांग्रेस शासन की शुरूआत करते हुए सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली और अपने पहले ही कदम में गरीबों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यों को 4409.81 करोड़ रूपए की सौगातें दी। विधान सौध या राजभवन के बजाय पिछड़े वर्ग के चौंसठ वर्षीय नेता को राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने यहां कांतिवीर स्टेडियम में उनके हजारों समर्थकों के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। केवल सिद्धरमैया को ही शपथ दिलायी गयी जो शपथ ग्रहण समारोह में सफेद रेशमी धोती कुर्ते में आए थे। स्वघोषित नास्तिक सिद्धरमैया ने ‘सत्य’ के नाम पर शपथ ली। उसके बाद सिद्धरमैया कांग्रेस की चुनावी घोषणा को लागू करने की दिशा में तुरंत बढे। उन्होंने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वह अकेले थे क्योंकि मंत्रियों की सूची को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने घोषणा की कि गरीबों को जून से एक रूपए किलोग्राम की दर से 30 किलोग्राम चावल दिया जाएगा जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 98.17 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना से सरकारी खजाने पर हर साल 460 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सिद्धारमैया ने दुग्ध उत्पादकों के लिए सब्सिडी दो रूपए से बढाकर चार रूपए करने का भी निर्णय लिया जिसपर हर साल 496 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबों को मकान बनाने के लिए सब्सिडी 75 हजार रूपए से बढाकर 1.2 लाख कर दिया जाएगा। उन्होंने अनुसूचित जातियों और जनजातियों के 349 करोड़, अन्य पिछड़ा वर्गों के 514.26 करोड़ रूपए और अल्पसंख्यकों के 362 करोड़ रूपए सरकारी ऋण (बकाया एवं ब्याज समेत) को एकमुश्त माफ करने की भी घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि उनके मंत्रिमंडल में शुक्रवार तक मंत्री शामिल किए जायेंगे और साथ ही उन्होंने यह भी माना कि यह एक कठिन काम है। वह इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा करने के लिए कल या परसों दिल्ली जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह एक संतुलित मंत्रिमंडल होगा।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन हमेशा ही एक कठिन काम होता है। उनका इशारा इस ओर था कि मंत्रिपरिषद में स्थान पाने के लिए लॉबिंग तेज हो गयी है और वरिष्ठ नेता अहम विभाग पाने की जुगत में लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार या शुक्रवार तक मंत्रिमंडल गठित हो जाएगा। मूल रूप से कांग्रेस विरोधी ‘जनता परिवार’ पृष्ठभूमि से आने वाले सिद्धारमैया के लिए मुख्यमंत्री बनना उनके सपने के पूरा होने जैसा है। वह बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्हें शनिवार को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस अहम पद के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री मल्किार्जुन खड़गे को पटखनी दी थी। जब सिद्धारमैया से चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बारे में पूछा गया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो पिछली भाजपा सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विशेष अदालत गठित की जाएगी, तब उन्होंने कहा सभी मामलों को कानूनी ढांचे के अंदर ही निपटाया जायेगा। सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने पांच मई को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का नेतृत्व किया था। कांग्रेस को बहुत बड़ी सफलता मिली और उसने 121 सीटें जीती जो 224 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत से आठ अधिक सीट है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:56 AM
दोमंजिला इमारत को 50 फुट खिसकाया

कोयम्बटूर। हाउस लिफ्टिंग और शिफ्टिंग सेवा देने वाली हरियाणा की कंपनी टीडीबीडी इंजीनियरिंग वर्क्स ने शहर में एक दोमंजिला इमारत को सफलतापूर्वक 50 फुट खिसकाने का दावा किया है। कंपनी का दावा है कि देश में पहली बार ऐसा किया गया है। टीडीबीडी के प्रबंध निदेशक सुशील सिसोदिया ने इस स्थल पर कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ साल के दौरान 300 से ज्यादा इमारतों को खिसकाया है, लेकिन पहली बार बहुमंजिला इमारत को खिसकाया गया है। इसकी पहली मंजिल का वजन 400 टन है। इस इमारत के मालिक एम तंगावेलु चाहते थे कि इस भवन के ढांचे को 50 फुट पीछे खिसकाया जाए, जिससे वह एक अन्य ढांचा खड़ा कर सकें। सिसोदिया ने कहा कि कंपनी ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कंपनी ने भवन को खिसकाने के लिए 300 रोलर और इतने ही जैक का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि इस तरह की शिफ्टिंग की लागत 18 से 20 लाख रुपये बैठेगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 12:57 AM
वाणिज्य मंत्रालय को उम्मीद
पाकिस्तान की नई सरकार व्यापार में बेहतरी चाहेगी

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान में पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ की अगुवाई में नई सरकार के गठन से भारत के साथ व्यापार संबंध मजबूत होंगे। वाणिज्य सचिव एस आर राव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान में निर्वाचित प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि वह भारत के साथ व्यापार संबंधों को सामान्य बनाना चाहते हैं। हम दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध मजबूत होने की दिशा में इसे सकारात्मक कदम मानते हैं।’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत के साथ व्यापार संबंध बनाना पड़ोसी देश की प्रमुख प्राथमिकता होगी। संसदीय चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज शरीफ (पीएमएल-एन) को मिली शानदार जीत के बाद शरीफ का पाकिस्तान का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। फिलहाल दोनों देशों के बीच सालाना 2.5 अरब डालर का व्यापार होता है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 01:02 AM
प्रधानमंत्री को कोयला और 2 जी घोटाले में अपनी और
पीएमओ की भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए : माकपा

नई दिल्ली। माकपा ने बेहद भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा और मांग की कि वह कोयला और 2 जी घोटाले में अपनी और पीएमओ की भूमिका को स्पष्ट करें। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बेहद भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी छवि धूमिल हुई है। हम प्रधानमंत्री का पक्ष सुनने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आगे आकर कोयला ब्लॉक आवंटन और 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में अपनी और अपने कार्यालय की भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए।’ करात ने कहा कि प्रधानमंत्री इन मामलों में जवाबदेही से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि सिंह ने प्रत्यक्ष रूप से कोयला मंत्रालय का कामकाज देखा और पीएमओ में एक संयुक्त सचिव कोयला आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से उच्चतम न्यायालय को सौंपी जाने वाली स्थिति रिपोर्ट में बदलाव को लेकर हुई चर्चा में शामिल था। करात ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह अंतत: आगे आएंगे और हमसे कहेंगे कि वास्तव में क्या हुआ।’ यह पूछे जाने पर कि माकपा क्यों प्रधानमंत्री का इस्तीफा नहीं मांग रही है तो करात ने कहा कि सीबीआई जांच अब भी जारी है और ‘इसलिए सीबीआई की जांच रिपोर्ट अहम है। सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें स्पष्ट करने दें। हम चाहते हैं कि वह खुद को पाक साफ साबित करें और हमें बताएं कि क्या हुआ।’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और अश्वनी कुमार का देर से इस्तीफा लेने के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस और सरकार के पाखंड को दर्शाता है जिसने मंत्रियों के कुकृत्यों का खुलासा होने के बाद संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया था।’ करात ने कहा, ‘इस फैसले में विलंब के लिए कांग्रेस और सरकार संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हुई।’ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में उन्होंने कहा कि साल 2002 के सांप्रदायिक नरसंहार के संबंध में जकिया जाफरी मामले में आए ताजा सबूतों के बाद ‘उनके खिलाफ नए आरोप तय किए जाने चाहिए और उन्हें शीर्ष पद पर नहीं बने रहना चाहिए।’ करात ने कहा, ‘यह जकिया जाफरी के साक्ष्य से बिल्कुल साफ है कि (अल्पसंख्यकों पर) आसन्न हमले की तैयारी की खबरों के बावजूद पुलिस को दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका गया।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 01:10 AM
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री के पुत्र और पुत्रवधू भाजपा में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बागपत लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घोषित पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री के पुत्र संदीप चौधरी और पुत्रवधू मनीषा चौधरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने एक संवाददाता सम्मेलन में संदीप और उनकी पत्नी मनीषा की उपस्थिति में उन्हें भाजपा में शामिल किये जाने की घोषणा की। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ के सांसद लालजी टंडन, प्रदेश महामंत्री (संगठन) राकेश कुमार, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता और प्रवक्ता विजय पाठक मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी संदीप को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनायेगी, बाजपेयी ने कहा कि वे पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए बिना शर्त इसकी सदस्यता ग्रहण की है। राजनीति के मैदान में पिता का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने का कारण पूछे जाने पर संदीप ने कहा कि वे गलत पार्टी में हैं। यह बताते हुए कि संदीप बागपत में अनेक सामाजिक कार्यों में लगे हैं और मनीषा यमुना बचाओ आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, बाजपेयी ने बताया कि उनके साथ कई जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और बागपत के कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 01:13 AM
बलात्कार पीड़िता के मित्र ने दो आरोपियों के दावों को खारिज किया

नई दिल्ली। दिल्ली के 16 दिसंबर के जघन्य सामूहिक बलात्कार के छह आरोपियों में से दो के दावों को सरासर गलत ठहराते हुए 23 वर्षीय पीड़िता के पुरूष मित्र ने कल विशेष अदालत से कहा कि मुकेश और विनय शर्मा दोनों उस बस में थे जिसमें यह घटना हुई। पीड़िता के मित्र से जिरह करते हुए मुकेश के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष दलील दी कि वे सामूहिक बलात्कार में संलिप्त नहीं थे और न तो उन्होंने युवक को पीटा ओैर न ही लूटा था। मामले के एक अन्य आरोपी विनय ने दावा किया कि वह उस दिन बस में नहीं था और दक्षिण दिल्ली के एक संगीत कार्यक्रम में था। पीड़िता के 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मित्र ने मुकेश और विनय की दलीलों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने बस की पहचान की है तथा साथ ही आरोपियों की भी शिनाख्त की है जो उस रात वहां मौजूद थे। पीड़िता के मित्र ने कहा, ‘यह कहना गलत होगा कि जब मैंने बस में प्रवेश किया था तो आरोपी मुकेश ड्राइवर की सीट पर नहीं बैठा था। मैंने पहले ही आरोपी की शिनाख्त कर ली थी जो बस में मेरे प्रवेश के समय ड्राइवर की सीट पर बैठा था।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 01:14 AM
सीबीआई ने जांच के दौरान न तो पूछताछ की और न ही मेरा बयान दर्ज किया : गवाह

नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में अपने मामले के समर्थन सीबीआई की ओर से पेश एक गवाह ने यहां अदालत से कहा कि जांच के दौरान एजेंसी ने न तो उससे पूछताछ की और न ही उसका बयान दर्ज किया। बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी के भाई अली गुलाम अली मोरानी ने अदालत से कहा कि जिस बयान को सीबीआई उनका बता रही है उसे उनके सामने नहीं दर्ज किया गया था। मोरानी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा, ‘मेरी सीबीआई के साथ चर्चा हुई थी, लेकिन कोई पूछताछ नहीं की गई थी। मेरे सामने मेरा कोई बयान दर्ज नहीं किया गया था।’ मोरानी ने कहा कि वह अदालत में पहली बार सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज बयान देख रहे हैं और सीबीआई इसे उनका बयान बता रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज एक बयान दिखाया गया और मैंने इसे पहली बार देखा। यह कहना गलत होगा कि यह बयान मैंने सीबीआई को दिया।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 02:59 AM
कोलकाता में मंगलवार को चिटफंड घोटाले के खिलाफ़ विद्यार्थियों का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। देखिए, कुछ चित्र।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27451&stc=1&d=1368568577

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 02:59 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27452&stc=1&d=1368568577

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:00 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27453&stc=1&d=1368568577

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:00 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=27454&stc=1&d=1368568577

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:11 AM
राजस्थान में 48 और तेल कुएं खोदेगी केयर्न

नई दिल्ली। केयर्न इंडिया राजस्थान ब्लॉक के मंगला तेल क्षेत्र में 10 करोड़ डालर से कम लागत पर 48 नए तेल कुओं का उत्खनन करेगी, ताकि उत्पादन बढाया जा सके। कंपनी ने पिछले महीने ब्लॉक निगरानी समिति को लिखे पत्र में कहा उत्पादन निष्पादन विश्लेषण और अन्य अध्ययन से स्पष्ट है कि 48 तेल कुओं में उत्खनन के जरिए उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। केयर्न ने प्रबंधन समिति को बताया कि इस उत्खनन कार्यक्रम को उसके भागीदारी ओएनजीसी ने मंजूरी दे दी है। क्षेत्र की प्रबंधन समिति ने इससे पहले मंगला क्षेत्र के लिये 2.367 अरब डालर की क्षेत्र विकास योजना को मंजूरी दी थी। राजस्थान के बाड़मेर बेसिन में केयर्न इंडिया द्वारा तेल एवं गैस की 26 खोजों में यह सबसे बड़ी खोज है। विकास योजना के अमल में आने के बाद वर्ष 2020 तक क्षेत्र से अधिकतम डेढ़ लाख बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का उत्पादन किया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:11 AM
ली रविवार को आएंगे भारत

बीजिंग। हाल में लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच उत्पन्न गतिरोध के ‘समुचित हल’ को दोनों देशों के सम्बंधों को ‘परिपक्व रूप से संभालने’ का सूचक बताते हुए चीन ने अपने नए प्रधानमंत्री ली क्विंग की भारत यात्रा की आज औपचारिक रूप से घोषणा कर दी। ली प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं और वह 19 मई को तीन दिन के भारत दौरे जाएंगे। इसके बाद ली कई अन्य देशों की यात्रा भी करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि ली की तीन दिवसीय भारत यात्रा 19 मई से शुरू होगी। वह इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। 57 वर्षीय ली पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले भारत की वित्तीय राजधानी मुम्बई भी जाएंगे। चीनी अधिकारियों के मुताबिक ली ने मार्च में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को अपने पहले पड़ाव के रूप में चुना। ली भारत और पाकिस्तान के अलावा जर्मनी और स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भी जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:12 AM
कोयला घोटाला : सीबीआई ने लिए बगरोड़िया, नारायण राव के बयान

नई दिल्ली। सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच के सिलसिले में कोयला मंत्रालय के दो पूर्व राज्य मंत्रियों संतोष बगरोड़िया और दसारी नारायण राव के बयान दर्ज किए हैं। सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस मामले में जांच एजेंसी 11 प्राथमिकी दर्ज कर उन पर जांच कर रही है। इनमें से एक प्राथमिकी एएमआर आयरन एंड स्टील कंपनी के खिलाफ है, जिसमें सांसद विजय दर्डा के पुत्र आरोपी हैं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि एएमआर आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने 18 सितंबर 2008 को कोयला राज्य मंत्री के साथ उनके कक्ष में मुलाकात की थी, बैठक में कंपनी की ओर से दावा किया गया कि वह कंपनी जायसवाल समूह का हिस्सा नहीं है, बल्कि उसके शेयर लोकमत समूह, अभिजीत इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड तथा आईएल एंड एफएस के पास हैं। दोनों मंत्रियों ने कोयला आवंटन घोटाले में अपनी किसी संलिप्तता से इनकार किया है। सीबीआई ने यह भी कहा है कि इस कंपनी ने यह भी स्वीकार किया है उसे पहले भी पांच कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे, पर उसने बाद के आवेदन के समय उसकी सूचना नहीं थी। एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि एएमआर आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड ने अपने आवेदन और फीडबैक फार्म में समूह की अथवा सहयोगी कंपनियों को पहले आवंटित कोयला खानों और आईएल एंड एफएस तथा लोकमत समूह की शेयर भागीदारी से संबंधित तथ्यों को छिपाया था। सूत्रों ने इस बीच, दावा किया कि दोनों के बयान दर्ज किए जाते समय कोयला ब्लॉक आवंटन में राज्य मंत्रियों की भूमिका से सम्बंधित सभी पहलूओं पर स्पष्टीकरण दिए गए। ये दोनों राज्य मंत्री वर्ष 2006 से 2009 के दौरान कोयला मंत्रालय में थे। इसी अवधि में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियिमितताओं के सम्बंध में उनके बयान लिए गए।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:12 AM
मनमोहन को शपथ ग्रहण में आमंत्रित करेंगे नवाज

लाहौर। पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वह भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेंगे। एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि शरीफ ने आज सिंह को पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया। एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार शरीफ ने यह भी कहा कि वह सिंह को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी आमंत्रित करेंगे। नवाज शरीफ ने भारत के साथ ‘उतार चढ़ाव’ भरे सम्बंधों को सामान्य बनाने की अपनी इच्छा का पहले ही संकेत दे दिया है। प्रधानमंत्री ने शरीफ को चुनाव में जीत दर्ज करने की कल बधाई देने में कोई देरी नहीं की। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उनका पाकिस्तान में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। प्रधानमंत्री ने शरीफ को बधाई देने के साथ ही उन्हें पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय में भारत आने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान में जिस समय मतों की गिनती चल ही रही थी, उसी दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असाधारण रूप से एक त्वरित प्रतिक्रिया में भारत-पाकिस्तान के नए सम्बंधों की रूपरेखा तैयार करने के लिए नवाज शरीफ के साथ काम करने की भारत की इच्छा से उन्हें अवगत कराया था। प्रधानमंत्री ने शरीफ को लिखे एक पत्र में कहा कि मैं आपके और आपकी सरकार के साथ एक नई रूपरेखा तैयार करने और दोनों देशों के सम्बंधों को एक नए मुकाम तक ले जाने के लिए काम करने का इंतजार कर रहा हूं। इसके साथ ही मैं आपको पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय में भारत आने के लिए निमंत्रित करता हूं। पाकिस्तान में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 63 वर्षीय शरीफ ने भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को पुन:बहाल करने का संकल्प जताया था जो उस समय बाधित हो गई थी, जब तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 में एक अहिंसक तख्तापलट में उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था। शरीफ ने शांति प्रक्रिया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शुरू की थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:13 AM
वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाला
सीबीआई को इटली से फोन की लिखित प्रतिलिपि मिली


नई दिल्ली। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सीबीआई को इटली के एक बिचौलिए और रक्षा कंपनी के अधिकारियों एवं अन्य के बीच टेलीफोन वार्ता का विवरण मिला है। इस कंपनी में इटली सरकार का 30 फीसदी हिस्सा है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि टेलीफोन वार्ता का यह विवरण रक्षा मंत्रालय को सौंपा गया है जिसे इटली के अभियोजकों ने ‘प्रभावित पक्ष’ बनाया है । सूत्रों ने कहा कि विवरण इतालवी भाषा में है और इसे सीबीआई को दिया गया है, जो कि इसका अनुवाद करा रही है, ताकि इस पर कार्रवाई हो सके। विवरण कथित बिचौलिए हाचेके गुइडो और गेरोसा कार्लो के बीच फोन पर वार्तालाप से सम्बंधित है जिसे इटली के अधिकारियों ने टेप कर लिया था और इसका जिक्र उन्होंने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में किया है। इटली के नियमों के मुताबिक किसी भी जांच के दौरान सभी दस्तावेजों को सम्बंधित पक्षों के साथ साझा करना होता है। इटली के अधिकारियों ने आरोप लगाए थे कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा करने के लिए कम्पनी ने रिश्वत दी, जिसके बाद अगस्ता वेस्टलैंड की तरफ से 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति निगरानी के दायरे में आ गई। प्रारंभिक जांच करने वाले इटली के अभियोजक ने आरोप लगाए कि ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी की मूल कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ ने भारत में रिश्वत बांटने के लिए मध्यस्थ की सेवाएं ली थीं। यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि कथित भारतीय बिचौलिए की संलिप्तता के बारे में इस विवरण में कोई सुराग है अथवा नहीं। भारत में जांच करने वाली सीबीआई ने कथित रिश्वत प्रकरण में 13 लोगों के नामों का जिक्र किया है जिसमें भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी और यूरोप के बिचौलिये कार्लो गेरोसा, क्रिश्चियन माइकल और गुईडो हेस्चके का नाम प्राथमिकी में आरोपी के रूप में हैं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि त्यागी के वायुसेना प्रमुख के कार्यकाल के दौरान ‘उनकी मंजूरी से’ वायुसेना ‘वीवीआईपी हेलीकाप्टर की उंचाई पर उड़ान भरने की अनिवार्य सीमा को छह हजार मीटर से कम कर 4500 मीटर करने पर सहमत हो गई। सीबीआई इसका सुरक्षा बाध्यताओं एवं अन्य कारणों को लेकर विरोध कर रही थी।’ प्राथमिकी के मुताबिक, ‘हेस्चके गुईडो और गेरोसा कार्लो (बिचौलिए) ने मोहाली के आईडीएस इन्फोटेक एवं चंडीगढ़ के एयरोमैट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 56 लाख यूरो भारत भेजा और अगस्ता वेस्टलैंड से मिले 2.43 करोड़ यूरो में से शेष राशि को आईडीएस ट्यूनीशिया के खाते में अपने पास रखा। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई इस विवरण से त्यागी बंधुओं को भुगतान की गई राशि और हेलीकाप्टर की सेवा पर वायु सेना के नरम रुख को लेकर और साक्ष्य जुटाएगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:13 AM
सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

नई दिल्ली। सेना का एक हेलीकाप्टर आज सुबह सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन दोनों पायलट सुरिक्षत हैं और उन्हें इलाज के लिये ले जाया गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि एडवान्सड लाइट हेलीकाप्टर (एएलएच) ‘ध्रुव’ को आर्मी एवियेशन स्क्वाड्रन के दो पायलट उड़ा रहे थे। वह सुबह करीब आठ बजे नार्दर्न ग्लेशियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि एक पायलट हिम दरार में गिर गया, लेकिन वह सुरक्षित निकल आया। दूसरे पायलट को मामूली चोट लगी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए ले जाया गया है। आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के धु्रव एएलएच मार्क-तीन ने वायु रखरखाव अभियान के तहत आज सुबह लेह से सियाचिन के लिए उड़ान भरी थी ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:15 AM
दो-तीन दिन में हो जाएगा मंत्रिमंडल का गठन : सिद्धरमैया

बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल में शुक्रवार तक मंत्री शामिल किए जाएंगे और साथ ही उन्होंने यह भी माना कि यह एक कठिन काम है। सिद्धरमैया ने शपथ लेने के कुछ ही मिनट बाद उच्च अधिकारियों के साथ पहली बैठक की और उसके बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह इस सम्बंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा करने के लिए कल या परसों दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा चल रही है कि यह द्विस्तरीय (कैबिनेट मंत्री एवं राज्य मंत्री) हो या नहीं और यह भी कि मंत्रियों को एक बार में शपथ दिलाई जाए या दो बार में। उन्होंने कहा, ‘यह एक संतुलित मंत्रिमंडल होगा।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन एक कठिन काम है। उनका इशारा इस ओर था कि मंत्री पद के लिए लॉबिंग चल ही है और जितने लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है, उससे कहीं ज्यादा लोग मंत्री बनने की जुगत में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार या शुक्रवार तक मंत्रिमंडल गठित हो जाएगा। पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि मंत्रिपद पद के लिए विधायक दल में भारी लॉबिंग चल रही है। जाति एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर बल दिया जाएगा। जब सिद्धारमैया से चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बारे में पूछा गया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पिछली भाजपा सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विशेष अदालत गठित की जाएगी, तब उन्होंने कहा सभी मामलों को कानूनी ढांचे के अंदर ही निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कानून विभाग और महाधिवक्ता से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पिछली भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा से पारित कर्नाटक मवेशी वध रोकथाम एवं संरक्षण विधेयक, 2010 जो मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास लंबित है, के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा कि 1964 अधिनियम बहाल किया जाएगा। पिछली विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस ने इस विधेयक का जमकर विरोध किया था और उस वक्त सिद्धरमैया विपक्ष के नेता थे। 1964 के कानून में गायों, बछड़ों और बछियों के वध पर प्रतिबंध है, लेकिन उसमें इस बात की इजाजत दी गई है कि यदि बैल और भैंस 12 साल के हो गए हैं, और उपयोगी नहीं रहे हों, तो उनका वध किया जा सकता है। इससे पूर्व सिद्धरमैया ने यहां कर्नाटक के 22 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह यहां के कान्तिवीर स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां 64 वर्षीय सिद्धरमैया को राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सफेद रंग की सिल्क की धोती और कमीज पहने सिद्धरमैया ने ‘सत्य’ के नाम पर, अकेले शपथ ली। समझा जाता है कि वह इसी सप्ताह केंद्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। मंत्री बनने के आकांक्षी विधायकों की संख्या को देखते हुए मंत्रिमंडल के गठन का काम वैसे भी मुश्किल माना जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे, एम. वीरप्पा मोइली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, राज्य कांग्रेस मामलों के प्रभारी आस्कर फर्नान्डिज और बी. के. हरिप्रसाद मौजूद थे। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सिद्धरमैया ने खरगे को पीछे छोड़ा है। आम तौर पर शपथग्रहण समारोह विधानसौध में होता है, जो राज्य सचिवालय है या फिर राजभवन में, लेकिन विधानसौध के सामने बेंगलूरू मेट्रो का काम चलने की वजह से यह समारोह स्टेडियम में आयोजित किया गया। सात साल के अंतराल के बाद कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में वापस आई है। शनिवार को सिद्धरमैया को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया। इससे पहले कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अगुवाई में पार्टी विधायकों से कहा कि वह अपनी पसंद लिखित में दें। ‘जनता परिवार’ से आए सिद्धरमैया ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. परमेश्वर के साथ मिल कर किया, जिससे कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 121 सीटें मिलीं। विधानसभा के लिए चुनाव आठ मई को हुए थे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:16 AM
शरीफ का भारत से गर्मजोशी भरे रिश्तों का वादा
चाहते हैं अमेरिका के साथ बेहतर सम्बंध

वाशिंगटन। ऐतिहासिक आम चुनाव में अपनी पार्टी की शानदार सफलता के बाद तीसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने जा रहे पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ ने भारत के साथ ‘गर्मजोशी भरे सम्बंधों’ के साथ ही अमेरिका के साथ बेहतर सम्बंधों को आगे बढ़ाने का वादा किया है। चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन की प्रभावशाली जीत के बाद द वाल स्ट्रीट जर्नल को दिए साक्षात्कार में शरीफ ने याद दिलाया कि जब वह सत्ता में थे तो अमेरिका के साथ उनके देश के सम्बंध काफी अच्छे थे। दो बार पहले भी प्रधानमंत्री रह चुके 63 वर्षीय शरीफ ने कहा कि मैं इन सम्बंधों को आगे ले जाना चाहूंगा। हमें सम्बंधों को मजबूत करने की जरूरत है। पाकिस्तान के भीतर सीआईए संचालित विवादास्पद ड्रोन हमलों के कड़े विरोध का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि अमेरिका अपने ड्रोन हमलों की समीक्षा कर सकता है या उसे अमेरिका विरोधी भावनाओं के भड़कने का खतरा मोल लेना होगा, जो पाकिस्तानी जनता के गुस्से को बढ़ाता है। ड्रोन हमलों सम्बंधी सवाल के जवाब में शरीफ ने कहा कि वह इन मुद्दों को अमेरिकी नेतृत्व के साथ उठाएंगे। शरीफ ने कहा कि ये पाकिस्तानी लोगों की चिंताएं हैं। हमें इन चिंताओं का समाधान निकालना होगा। मुझे इस बारे में काफी उम्मीद है और विश्वास भी है। वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, शरीफ ने कहा कि वह भारत के साथ ‘गर्मजोशी भरे सम्बंध’ चाहेंगे और अफगानिस्तान की ओर समझौते का हाथ बढ़ाएंगे। 1999 में सेना द्वारा सत्ता से बेदखल किए गए शरीफ ने कहा कि इस बार उन्हें सेना के साथ सुचारू सम्बंधों की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सेना के साथ कोई दिक्कत नहीं है। मैं नहीं समझता कि मुशर्रफ ने जो किसी उसके लिए सेना जिम्मेदार है। उन्होंने खुद से ऐसा किया। सेना को इसके लिए दोष नहीं दिया जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कल कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की नयी सरकार के साथ काम करने का इंतजार है। ओबामा ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान का आपसी हितों पर एकसाथ काम करने का लंबा इतिहास है और मेरे प्रशासन को इस चुनाव के बाद सामने आई पाकिस्तान सरकार के साथ सहयोग जारी रहने का इंतजार है जो चुनाव के बाद पाकिस्तान के लोगों के लिए अधिक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के समर्थन में समान रूप से साझीदार के रूप में सामने आई है। वाशिंगटन निवासी प्रख्यात पाकिस्तान विशेषज्ञ शुजा नवाज का तर्क है कि अमेरिका-पाकिस्तान सम्बंधों में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक साउथ एशिया सेंटर डायरेक्टर आफ द अटलांटिक कौंसिल के नवाज ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में सम्बंधों में कोई बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि यदि नवाज को अपने घर में अपना आधार सुरक्षित करने की जरूरत पड़ी तो सम्बंधों की समीक्षा और समायोजन की संभावना रहेगी। वाल स्ट्रीट जर्नल में स्तंभकार सदानंद धुमे ने कहा है कि पंजाब में उनके मजबूत आधार तथा राजनीति में सैन्य हस्तक्षेप के उनके निजी अनुभव से लगता है कि शरीफ पाकिस्तान के लोकतांत्रिक हितों को संजो कर रखने में बेहतर रूप से दक्ष हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:17 AM
विदेश नीति की समीक्षा करेगी पीएमएल-एन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार बनाने जा रही पीएमएल एन विदेश नीति की समीक्षा करेगी, जिसमें अमेरिका के साथ किए गए सभी समझौते भी शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने भारत के साथ सम्बंधों को उसी मोड़ से फिर से शुरू करने की भी हिमायत की है, जहां 1999 में ये सम्बंध उसने छोड़े थे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विदेश नीति मसलों पर पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ को सलाह देने वाले एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा है कि पीएमएल एन की विदेश नीति का मुख्य ध्यान ‘सर्वोच्च राष्ट्रीय हितों’ की सुरक्षा करना होगा। शरीफ के करीबी सूत्र ने कहा, ‘यह अटपटा लग सकता है लेकिन हमारे लिए इसके मायने हैं।’ भारत के साथ सम्बंधों का जिक्र करते हुए शरीफ के सहयोगी ने कहा कि दो बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ इन सम्बंधों को 1999 के उस मोड़ से ही आगे ले जाना चाहेंगे जहां ये तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के समय थे। यह पूछे जाने पर कि क्या पीएमएल एन अमेरिका के साथ साझीदारी की मौजूदा शर्तो को भी पुन: परिभाषित करेगी, सहयोगी ने कहा, ‘हम ऐसी सभी व्यवस्थाओं की पड़ताल करेंगे और यह पता लगाएंगे कि वे देश के राष्ट्रीय हितों के अनुरूप हैं या नहीं।’ इनमें अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी संबंधी समझौता भी शामिल है। हालांकि उन्होंने कहा कि पीएमएल एन अमेरिका से ‘तलाक’ नहीं चाहेगा। शरीफ के सहयोगी ने कहा, ‘हमारी विदेश नीति यह सुनिश्चित करेगी कि वह अमेरिका समेत अन्य देशों के साथ अपने रिश्तों को नुकसान पहुंचाए बिना पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों का संरक्षण करे।’ उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बावजूद 1998 में अमेरिकी प्रशासन के साथ शरीफ के बहुत अच्छे सम्बंध रहे थे। सहयोगी ने कहा कि पीएमएल एन अमेरिकी प्रशासन पर पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन हमलों को रोकने का दबाव डालेगा। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे हमलों को हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन मानते हैं।’ 11 मई के चुनाव से पूर्व शरीफ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें ड्रोन हमलों समेत विवादास्पद मुद्दों पर अमेरिका के साथ किसी समझौते पर पहुंचने का विश्वास है। विश्लेषकों का मानना है कि वर्ष 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शरीफ की सौदेबाजी क्षमता की परीक्षा होगी, विश्लेषक जफरूल्लाह खान ने कहा, ‘पाकिस्तान उस स्थिति से कैसे निपटता है यह एक बड़ी चुनौती होगा जिसका शरीफ को सामना करना पड़ेगा।’ सऊदी अरब के करीबी समझे जाने वाले शरीफ को ईरान के साथ सम्बंधों में संतुलन कायम करने में भी कड़ी परीक्षा देनी होगी। सऊदी अरब पाकिस्तान द्वारा ईरान से प्राकृतिक गैस के आयात सम्बंधी योजना का विरोधी है, लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार ने इस दबाव को खारिज कर दिया था और अपना कार्यकाल समाप्त होने से कुछ ही दिन पूर्व इस सम्बंध में एक समझौते पर आगे कदम बढाए थे । पीएमएल एन के प्रमुख सहायक ने कहा कि हालांकि शरीफ इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान को अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी उपाय करने होंगे, लेकिन इसके साथ ही वह ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें यह देखना होगा कि यह पहल वास्तविक है या केवल पीपीपी का कोई राजनीतिक हथकंडा है।’ उन्होंने कहा कि पीएमएल एन इस बात का विश्लेषण करेगा कि क्या पाइपलाइन परियोजना व्यावहारिक है और ‘क्या इससे अन्य देशों से हमारे सम्बंध खराब होंगे?’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:26 AM
पटना के ‘शांति निकेतन’ में टैगोर की भूली बिसरी यादें

नई दिल्ली/पटना। पटना के प्रसिद्ध फ्रेजर रोड पर कंक्रीट की इमारतों के बीच लाल ईंटों से बना एक खूबसूरत प्राचीन बंगले में शांति का आलम है जिसके बाहर लिखा है ‘शांति निकेतन’। राहगीरों की नजर बंगले पर पड़ती तो है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि एक जमाना हुआ जब इसी बंगले के गलियारे में नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर चहलकदमी करते थे। लोगों को नहीं मालूम कि टैगोर की महान रचनाओं में गुंथी कहानियों का कोई सिरा इस बंगले से भी जुड़ा रहा होगा। पटना में डाकबंगला चौराहा नाम लीजिए, तो कोई भी आपको वहां तक पहुंचने का रास्ता बता देगा। टैगोर की इस शहर की यात्रा के मौके पर इस चौक का नाम डाकबंगला चौक रखा गया था, लेकिन अब इसके इतिहास पर धूल की परतें जम गई हैं। ये 1936 के दिनों की बात है। पटना के नामी गिरामी बैरिस्टर पी. आर. दास के इस खूबसूरत बंगले में महान कवि बतौर मेहमान बनकर आए थे। बर्मी टीक लकड़ी की घुमावदार सीढ़ियों वाले इस बंगले की चारदीवारी के पीछे झांका तो पता चला कि टैगोर अपने नृत्य दल के साथ उस बीते साल 16 और 17 मार्च को दो दिन की यात्रा पर बिहार की राजधानी आए थे। इस यात्रा के दौरान टैगोर और उनके दल ने शहर के सबसे पुराने एल्फिनस्टोन पिक्चर पैलेस में नृत्य नाटिका ‘चित्रांगदा’ का मंचन किया था। पटना के लोगों ने भले ही टैगोर की उस यात्रा से जुड़ी यादों को भुला दिया हो, लेकिन बिहार में बंगाली समुदाय ने इस ऐतिहासिक यात्रा की स्मृतियों को आज भी ताजा रखा है और समुदाय के लोग पिछले कई सालों से इस दिन उत्सव मनाते हैं। बिहार बंगाली ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने अभिलेखागार और ‘बेहार हेराल्ड’ जैसे पुराने अखबारों को खंगालकर गुरूदेव की यात्रा का ब्यौरा एकत्र किया। सिन्हा बताते हैं, ‘वह दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस से आए थे और पटना जंक्शन पर राजेन्द्र प्रसाद उन्हें लिवाने गए थे। इंडियन रेलवे ने इस यात्रा के लिए गुरूदेव को ट्रेन में विशेष सैलून उपलब्ध कराया था।’ एसोसिएशन पटना विश्वविद्यालय के सहयोग से पिछले कई सालों से इस दिन की यादों का जश्न मना रहा है। ऐतिहासिक व्हीलर सीनेट हाल में उनकी यादों को ताजा किया गया जहां महान कवि का नागरिक समिति ने 17 मार्च 1936 को अभिनंदन किया था। पटना निवासी पैथोलोजिस्ट और 80 साल से अधिक के हो चुके दिलीप सेन टैगोर की उस पहली प्रस्तुति ‘चित्रांगदा’ के मंचन की उस शाम को आंखों में अनोखी चमक भर कर बयान करते हैं। वह बताते हैं, ‘हम छोटे बच्चे थे और गुरूदेव की एक झलक पाने को बेताब थे। उनके चेहरे पर किसी संत की भांति शांति थी। उस समय थियेटर में 25 और 50 पैसे की टिकटें होती थीं। वो एक यादगार लम्हा था।’ इस नाटक की जब पिछले दिनों फिर से प्रस्तुति की गई, तो सेन उसमें मुख्य अतिथि थे। ‘शांतिनिकेतन’ बंगले के साथ टैगोर से जुड़ी यादों को छोड़ भी दें तो भी इस शानदार प्राचीन इमारत का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है। सिन्हा बताते हैं,‘इमारत का निर्माण इसके मालिक विख्यात बैरिस्टर और कांग्रेस नेता हसन इमाम ने करवाया था। फ्रेजर रोड पर अधिकतर संपत्ति उनकी और उनके बैरिस्टर भाई सर अली इमाम की थी। हसन इमाम ने बाद में यह घर पी. आर. दास को दे दिया, क्योंकि वे दोनों समकालीन और अच्छे मित्र थे।’ पटना विवि में अंग्रेजी के प्रोफेसर तथा हसन इमाम खान के वंशज मुनीबा सामी ने इस बंगले के समीप के ‘अल महराब’ घर में अपने बचपन के दिन बिताए थे और आज भी वे उन दिनों को शिद्दत से याद करते हैं। सामी बताते हैं, ‘यह एक बेहद खूबसूरत लाल र्इंटों का घर था। उस सड़क के अन्य आलीशान बंगलों के बीच इसकी शान ही निराली थी। वे सब बंगले तो अब खत्म हो गए। शांति निकेतन को पटना में टैगोर के जीवन की यादों से जुड़े संग्रहालय या मैमोरियल के रूप में संरक्षित किया जाना चाहिए, लेकिन क्या हम लोगों में इतिहास की समझ है।’ दिलीप सिन्हा बताते हैं कि उन्होंने बिहार सरकार के कला और संस्कृति विभाग से संपर्क कर उन्हें घर की ‘गिरती हालत’ के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह कहते हैं, ‘किसी जमाने का शानदार घर आज दयनीय हालत में है। इसका आधा हिस्सा पहले ही गिर चुका है लेकिन आगे के आधे हिस्से में विशाल सीढ़ियों वाला शानदार हिस्सा अब भी कायम है। मैं अभी भी सरकार से अपील करता हूं कि वह इसे बचाए तथा इसे संरक्षित संपत्ति घोषित करे। यह टैगोर की 150वीं वर्षगांठ पर एक सच्ची श्रद्धांजलि होगा।’

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:27 AM
क्वेटा हमले में मरने वालों की संख्या सात हुई

इस्लामाबाद। दक्षिणी पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा शहर में प्रांतीय पुलिस प्रमुख को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या आज कई लोगों के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद सात तक पहुंच गई है। हमलावर ने विस्फोटों से भरे अपने ट्रक को बीती रात क्वेटा के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में बलूचिस्तान के पुलिस प्रमुख मुश्ताक सुखेरा आधिकारिक आवास के समीप विस्फोट से उड़ा दिया। कार्यालय से घर लौट रहे सुखेरा इस हमले में बच गए। हालांकि हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए और 27 पुलिसकर्मियों समेत करीब 70 लोग शक्तिशाली हमले में घायल हो गए। हमला इतना जबरदस्त था कि इससे 12 फुट गहरा और सात फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। घटनास्थल के डेढ किलोमीटर के दायरे में गवर्नर हाउस, मुख्यमंत्री आवास, क्वेटा प्रेस क्लब तथा जिन्ना रोड पर दर्जनों दुकानें तथा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रमुख का घर इस हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई कारें नष्ट हो गई। कई मीडिया संस्थानों के कार्यालयों की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर लौट रहे एक राजनीतिक दल के सदस्य भी विस्फोट की चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमले में करीब दो हजार किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया। हालांकि हमले के लिए अभी किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:32 AM
भारत का निर्यात बढ़कर 24.16 अरब डॉलर

नई दिल्ली। देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात इस साल अपे्रल में सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 23.16 अरब डॉलर के बराबर पहुंच गया। इसी दौरान आयात 10.9 प्रतिशत बढ़कर 41.95 अरब डॉलर रहा। अपे्रल 2012 में निर्यात 23.7 अरब डॉलर और आयात 37.8 अरब डॉलर के बराबर था। वाणिज्य सचिव एस आर राव ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बार अपे्रल में व्यापार घाटा (निर्यात पर आयात का आधिक्य) बढ़कर 17.8 अरब डॉलर रहा। राव ने कहा कि खास कर सोने का आयात ऊंचा रहने से चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में व्यापार घाटा ज्यादा रहा। अपे्रल 2013 में सोने और चांदी का आयात 138 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.1 अरब डॉलर था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:33 AM
अगले सप्ताह पाक जाएंगे नए चीनी प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद। चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग अगले सप्ताह पाकिस्तान की यात्रा पर आ रहे हैं जिससे दोनों मित्र देशों को अपने सामरिक सम्बंधों को और मजबूत करने का मौका मिलेगा। ली की 22 और 23 मई की दो दिवसीय यात्रा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निमंत्रण पर हो रही है। चीन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ली की यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी, जो ऐसे समय में हो रही है जब देश में पिछले दिनों ही ऐतिहासिक चुनाव संपन्न हुए हैं। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि शानदार स्वागत उनका इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से चीनी प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के नए नेतृत्व से मुलाकात का अवसर मिलेगा। पीएमएल एन के प्रमुख और दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ ने संसदीय चुनाव में शानदार जीत हासिल की है और वह अगली सरकार बनाने जा रहे हैं। इस बदलाव से इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच पारंपरिक रूप से मजबूत सम्बंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:37 AM
कैमरन से मिलेंगे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया के हालात, अफगानिस्तान में बदलाव और आगामी समूह आठ शिखर बैठक पर विचार-विमर्श के लिए यहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बातचीत करेंगे। आज दिन में ओबामा की कैमरन के साथ होने वाली बैठक के बारे में व्हाइट हाउस ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा अमेरिका ब्रिटेन सम्बंधों के मूल महत्व को रेखांकित करेगी, जिसके जरिए हम व्यापक वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं को साझा करते हैं। बैठक के बाद दोनों नेताओं द्वारा व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:39 AM
यूएई के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ सम्बंध का किया स्वागत

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच घनिष्ठ सम्बंध का स्वागत यह कहते हुए कि दोनों देशों के बीच सामाजिक और व्यापारिक सम्बंध दिनों दिन और मजबूत हो रहे हैं। दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रति का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने कहा कि 1950 से ही संयुक्त अरब अमीरात और विशेष तौर पर दुबई भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुबई की भौगोलिक स्थिति और इसके व्यस्त बंदरगाह की भारत के साथ कम दूरी के कारण दोनों देशों के बीच सामाजिक और व्यापरिक संबंध ज्यादा मजबूत हुए हैं। मख्तूम ने यह बात भारत यूएई सम्बंधों पर एक नई पुस्तक के अरबी संस्करण के बारे में अपने प्राक्कथन में कही है। ‘इंडिया एंड दी ईयू : इन सेलिब्रेशन आफ लीजेंडरी फ्रेंडशिप’ शीर्षक इस पुस्तक के लेखक राजनयिक वेणु राजमनी हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:40 AM
फिलीपीन में मतदान का माना जा रहा है एक्विनो पर जनमत संग्रह

मनीला। फिलिपीन में शहरों के मेयर से लेकर प्रांतीय गवर्नर और विधायिका के सदस्यों के लिए चुनाव हो जा रहे हैं, जिन्हें सुधारवादी राष्ट्रपति बेनिग्नो एक्विनो के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव से जुड़ी हिंसा के मद्देनजर पुलिस और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फरवरी में शुरू हुए चुनाव प्रचार के बाद से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। उपराष्ट्रपति की प्रवक्ता अबीगेल वाल्टे ने बताया कि राष्ट्रपति मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे प्रशासन में अपना विश्वास बनाए रखें ताकि उनके (राष्ट्रपति के) सुधारवादी एजेंडे का शेष भाग भी पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मतदान के लिए जाएं। पूरे देश में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। फिलीपीन में कुल 5.2 करोड़ मतदाता हैं, जो शहरों के मेयर से लेकर प्रांतीय गवर्नर और विधायिका के सदस्यों तक 18,000 से अधिक पदाधिकारियों का चयन करेंगे। एक्विनो ने वर्ष 2010 में राष्ट्रपति पद के चुनावों मे एकतरफा जीत हासिल की थी। उन्होंने वादा किया था कि दस करोड़ की आबादी वाले देश की गरीबी के लिए जिम्मेदार भ्रष्टाचार को वह खत्म कर देंगे।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:42 AM
अमेरिका में ‘मदर्स डे’ परेड के दौरान गोलीबारी, 19 घायल

ह्यूस्टन। अमेरिका के लुसियाना राज्य में मदर्स डे परेड के दौरान बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में दो बच्चों समेत कम से कम 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि परेड के दौरान न्यू ओरलिएंस शहर में गोलीबारी हुई। घायलों में एक दस साल की बच्ची समेत दो बच्चे भी शामिल हैं। शहर के पुलिस अधीक्षक रोनाल सेरपास ने बताया कि शहर के सेवंथ वार्ड में कल हुई गोलीबारी में कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं। किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है। प्रशासन ने गोलीबारी की घटना के बाद तीन लोगों को वहां से भागते देखा है और एक संदिग्ध 18 से 22 साल उम्र का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि दो या तीन लोगों ने बिना किसी वजह से गोलीबारी शुरू कर दी। ये सब कुछ ही सेकेंड में हो गया।’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने कार्यालय से घर लौट रहे पुलिस प्रमुख के काफिले का पीछा किया था। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोलीबारी के बाद विस्फोट हुआ। अभी पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी किसने की। टीवी न्यूज चैनलों की रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आत्मघाती हमले से पूर्व क्वेटा के कई हिस्सों में कई राकेट दागे गए। पाकिस्तान में आम चुनाव के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। चुनाव के पूर्व और मतदान के दौरान हुए बम हमलों में करीब 50 लोगों की जानें गई हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:43 AM
अफगानिस्तान में बम विस्फोट में दस नागरिकों की मौत

कंधार। दक्षिणी अफगानिस्तान में आज हुए एक बम विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत दस लोग मारे गए । तालिबान द्वारा शुरू किए गए ताजा हमलों के बाद से हिंसा की यह ताजा घटना है। कंधार प्रांत के अर्गिस्तान जिले में एक ट्रक सड़क किनारे हुए इस बम विस्फोट की चपेट में आ गया, जिसमें चार महिलाएं, तीन पुरुष तथा तीन बच्चे मारे गए। कंधार के प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल राजिक ने यह जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:43 AM
चीनी पोत विवादित जल क्षेत्र में : जापान

तोक्यो। चीनी सरकार के तीन पोत जापान के नियंत्रण वाले द्वीपों के जल क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। जापान के तटरक्षकों ने यह जानकारी दी है और उधर इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद शांत होता नजर नहीं आ रहा है। जापानी तटरक्षकों ने बताया कि नौवहन निगरानी पोतों को शेनकाकू द्वीप तट से दूर 12 नॉटिकल मील पर देखा गया। इस द्वीप समूह को चीन दियाओयस नाम से बुलाता है। ये पोत स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे देखे गए। दोनों पक्षों के बीच इस द्वीप समूह के स्वामित्व को लेकर गतिरोध है और पोतों का जलक्षेत्र में प्रवेश इस विवाद में ताजा घटनाक्रम है। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण और संसाधनों से भरपूर द्वीप समूह पर दोनों देश अपना कब्जा होने का दावा करते हैं ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:44 AM
चोपड़ा को चुना गया लंदन बोरो का उप मेयर

लंदन। ब्रिटेन में रह रहे एक प्रमुख अनिवासी भारतीय को लंदन में एक शहर का उप मेयर निर्वाचित किया गया है। काउंसिलर सुनील चोपड़ा को वर्ष 2013-14 के लिए साउथवार्क का उप मेयर चुना गया है। दिल्ली में जन्मे चोपड़ा लंदन स्थित इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के महासचिव हैं। वह साउथवार्क काउंसिल के साउथवार्क के भारतीय मूल के पहले निर्वाचित काउंसिलर हैं। इस शहर में केवल 1.5 फीसदी लोग ही भारतीय मूल के हैं। अपनी जीत के बारे में चोपड़ा ने कल रात कहा, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह न केवल मेरे और मेरे परिवार के लिए बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए गर्व की बात है। मैं समुदाय के लिए काम करता रहूंगा।’ ब्रिटेन जाने से पहले चोपड़ा दिल्ली में ही रहते थे। वह दिल्ली के ‘कॉलेज आॅफ वोकेशनल स्टडीज’ के पहले अध्यक्ष रह चुके हैं। कॉलेज के दिनों में वह दिल्ली युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और फिर दिल्ली में एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:44 AM
गठबंधन सरकार के प्रति बर्लुस्कोनी ने दोहराई निष्ठा

ब्रेसिया। उत्तरी शहर में एक रैली के दौरान सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा की गठबंधन सरकार के प्रति अपनी ‘पीपुल आॅफ फ्रीडम’ पार्टी की निष्ठा दोहराई। बे्रसिया में रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार में हमारा विश्वास है और उसे हमारा समर्थन भी है क्योंकि यह सरकार उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्हें हम अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी समझते हैं। बर्लुस्कोनी की ‘पीपुल आफ फ्रीडम’ पार्टी ने फरवरी में हुए चुनावों में करीब एक तिहाई वोट हासिल किए थे और अब वह गठबंधन सरकार की मुख्य घटक है। 76 वर्षीय नेता ने कहा कि सरकार में रह कर ही हम वर्तमान आर्थिक संकट से उबरने के अपने उपायों को कार्यान्वित कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:45 AM
करोंथा घटना की जांच के आदेश
गांव में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में

रोहतक। रोहतक के करोंथा गांव में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है, जहां एक आश्रम में कल दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोग मारे गए और करीब 100 अन्य घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कल हुई हिंसा की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए हैं। करोंथा गांव में सतलोक आश्रम के समीप कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के करीब 500 जवानों को भेजा गया है। हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है। उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट से पूरे मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश भी दिए हैं। रोहतक के पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव ने बताया कि करोंथा गांव में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। यहां सतलोक आश्रम के समीप कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। मुद्दे के हल की कोशिश जारी है। डीआईजी खुद घटना पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हिंसा में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है, क्योंकि एक घायल ने कल शाम दम तोड़ दिया। यहां से दस किलोमीटर दूर करोंथा गांव में रामपाल की अगुवाई वाले सतलोक आश्रम पर अधिकार को लेकर चल रहे विवाद ने कल उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब पुलिसकर्मियों ने आर्य प्रतिनिधि सभा (एपीएस) के सदस्यों को आश्रम की ओर जाने से रोका। नाराज लोगों ने चार सरकारी वाहनों को आग लगा दी, जिनमें से तीन हरियाणा राज्य परिवहन निगम की बसें और एक एंबुलेन्स थी। रोहतक झज्झर रोड पर आश्रम के समीप कुछ मोटरसाइकिलों को भी आग लगाई गई। भीड़ ने कुछ वाहनों की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। आश्रम को लेकर तनाव चल रहा है, क्योंकि आर्यसमाजी दावा करते हैं कि डेरा का स्वामित्व अवैध है और उसकी मौजूदगी से शांति पर असर पड़ रहा है। आश्रम के अनुयायियों ने अदालत में एक याचिका दाखिल की है। पूर्व में ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था और प्रशासन से डेरा के अनुयाइयों को सुरक्षा प्रदान करने को कहा था। हाल ही में आर्य समाजियों और ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें घोषणा की गई थी कि वह वर्तमान स्थल पर डेरा के कामकाज का विरोध करेंगे। उन्होंने धमकी भी दी कि वे आश्रम के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एस. एन. वशिष्ठ मौके पर मौजूद हैं। वरिष्ठ जिला और पुलिस अधिकारियों ने आज सुबह गांव के बुजुर्गों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। रोहतक झज्झर राजमार्ग पर यातायात लगातार बाधित है। सूत्रों के अनुसार, डीजीपी वशिष्ठ ने स्थिति को शांत करने के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से रोहतक और झज्झर जिला के पुलिस अधिकारियों की सुबह बैठक बुलाई थी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:45 AM
तलवार दंपती के आग्रह पर विचार करने से न्यायालय का इंकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दंत चिकित्सक राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर की उस याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया, जिसमें उन्होंने आरूषि हेमराज हत्याकांड मामले की सुनवाई में 14 गवाहों को तलब करने की मांग की थी। न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति दीपक मिसरा की पीठ ने निचली अदालत के फैसले को तलवार दंपती द्वारा सीधे अपने समक्ष चुनौती दिए जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई और उनसे उच्च न्यायालय से संपर्क करने को कहा। पीठ ने कहा कि हमारा इरादा ऐसे संवेदनशील मामले में हस्तक्षेप का नहीं है। सीधे उच्चतम न्यायालय से संपर्क करना गलत प्रक्रिया है। आज के आदेश के बाद निचली अदालत अब तलवार दंपती के बयान दर्ज करने की अपनी कार्रवाई के साथ आगे बढ़ सकती है। तलवार दंपती के खिलाफ उनकी किशोरवय बेटी आरूषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में सुनवाई चल रही है। सीबीआई की विशेष अदालत ने एडीजी (कानून और व्यवस्था) तथा सीबीआई के संयुक्त निर्देशक अरूण कुमार सहित 14 अतिरिक्त गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने का तलवार दंपती का आग्रह खारिज कर दिया था। तब तलवार दंपती ने उच्चतम न्यायालय में विशेष सीबीआई अदालत के इस फैसले को चुनौती दी थी। निचली अदालत ने छह मई को तलवार दंपती की याचिका खारिज करते हुए मामले के मुख्य आरोपियों राजेश एवं नूपुर के बयान दर्ज करने का आदेश दिया था। सीबीआई के जांच अधिकारी एजीएल कौल मामले में अभियोजन पक्ष के अंतिम गवाह हैं और उनका बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है। जांच एजेंसी का पक्ष है कि पांच साल पहले 14 वर्षीय आरूषि को उसके ही अभिभावकों ने मार डाला था और कोई बाहरी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। सीबीआई जांच की अगुवाई करने वाले कौल ने विशेष अदालत में अपनी गवाही में कहा कि एजेंसी की जांच में तलवार दंपती के आवास में किसी तीसरे व्यक्ति के प्रवेश के कोई प्रमाण नहीं मिले। 16 मई 2008 की रात आरूषि अपने बेडरूम में मृत पाई थी और उसका गला कटा हुआ था। आरूषि की हत्या का शुरुआती संदेह उनके घर के नौकर हेमराज पर गया, लेकिन बाद में उसका शव नोयडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपती के आवास की छत पर मिला ।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:46 AM
महासेन बढेगा बांग्लादेश-म्यामां की ओर

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के उपर उठा चक्रवाती तूफान ‘महासेन’ धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर जा कर चेन्नई से 700 किमी दक्षिण पूर्व में ठहर गया, जिससे शहर के कई भागों में तेज बारिश हुई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। समझा जाता है कि यह चक्रवात अगले कुछ दिन में बांग्लादेश-म्यामां के तट की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह पांच बज कर लगभग तीस मिनट पर यह तूफान चेन्नई से करीब 700 किमी उत्तर पूर्व में था। ‘यह अगले 12 घंटे में उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ेगा और फिर वहां से उत्तर पूर्व का रुख करते हुए बांग्लादेश-म्यामां के तट की ओर जाएगा। चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण अगले 48 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कई जगहों पर बारिश होगी। इस दौरान हवाओं की गति भी 40 से 45 किमी प्रति घंटा से बढ़ कर 60 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। समुद्र में भी तेज लहरें उठेंगी। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के मछुआरों को अगले 48 घंटे के दौरान समुद में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी अंदरूनी कर्नाटक में कई जगहों पर बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। चेन्नई हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि सुबह बारिश की वजह से चंडीगढ़ जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान रद्द करनी पड़ी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:46 AM
जेना उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली। जयदेव जेना को उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 62 वर्षीय जयदेव जेना ओडिसा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर निरंजन पटनायक का स्थान लेंगे। जेना पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेना की नियुक्ति के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:47 AM
प्रसिद्ध छायाकार जगदीश माली का निधन

मुंबई। प्रसिद्ध छायाकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का कल सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि माली का निधन नानावती अस्पताल में सुबह करीब 11 बजे हुआ। माली को वर्ष 1998 में यकृत से सम्बंधित परेशानी हुई थी, लेकिन अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही थी। अभिनेत्री के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे। उन्हें यकृत और आंतों से जुड़ी समस्या भी थी। 1980 के दशक में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले माली ने रेखा, शबाना आजमी, करीना कपूर, अनुपम खेर, ओम पुरी, इरफान खान समेत बॉलीवुड के अधिकांश बड़े नामों के साथ काम किया था। इस वर्ष जनवरी में माली को शहर के एक उपनगरीय इलाके में ‘अस्त-व्यस्त’ हालत में पाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने इन सारी खबरों को बेकार बताते हुए कहा था कि उन्हें कोई मानसिक परेशानी नहीं है और वे पूरी तरह ठीक हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हाल ही में प्रतिभागी रहीं मिंक बार ने माली को उपनगरीय अंधेरी में खराब हालत में घूमते हुए देखा था। इसके बाद उन्होंने माली की बेटी और अभिनेत्री अंतरा से मदद के लिए संपर्क किया था।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:47 AM
कांग्रेस ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
एक व्यक्ति कर रहा है पार्टी के पते का दुरुपयोग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जो अपने आप को कांग्रेस के एक अस्तित्वहीन संगठन का कथित रूप से अध्यक्ष बताता है और पार्टी के पते का दुरूपयोग कर रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा द्वारा दाखिल की गई एक शिकायत के आधार पर उस व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह व्यक्ति अपने आप को कथित रूप से अखिल भारतीय कार्यकारिणी निगरानी एवं गोपनीय मंच का अध्यक्ष बताता है, जिसका पता कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड का ही दिया गया है। शिकायत के अनुसार लेटरहेड में जो टेलीफोन नम्बर दिए गए हैं, वह भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हैं। इसके अलावा वह आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सचिव अर्चना डालमिया के फर्जी दस्तखत वाला एक फर्जी दस्तावेज भी वितरित कर रहा है। वोरा ने अपनी शिकायत में कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि एआईसीसी के तहत इस तरह का कोई संगठन नहीं है।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:48 AM
राजस्थान में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से चारे की पैदावार होगी

बीकानेर। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय राज्य के पशुधन में कुपोषण की समस्या के हल और दूध उत्पादन क्षमता बढाने के लिए शीघ्र ही हाइड्रोपोनिक्स की नवीन तकनीक का उपयोग शुरू करेगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति ए.के. गहलोत ने बताया कि विपरीत जलवायु परिस्थितियों और चरागाह का क्षेत्र लगातार घटने तथा सन्तुलित पोषक आहार नहीं मिलने के कारण राज्य में श्रेष्ठ दुधारू नस्ल के पशुओं की हालत चिंताजनक हो गई है। पालतू पशुओं में बांझपन की बीमारी बढ़ रही है और दूध देने की शक्ति क्षीण होने से पशुपालन के प्रति लोगों का रुझान भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में देश के 10 फीसदी पशुधन से अभी ग्यारह प्रतिशत दूध मिल रहा है। पशुपालन ग्रामीण विकास और स्थानीय अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार है, जिसको और मजबूत करने के लिए हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से हरे चारे का उत्पादन शुरू किया जाएगा। इससे 12 माह पशुओं के लिए पौष्टिक हरा चारा मिलेगा। गहलोत ने बताया कि हाइड्रोपोनिक्स प्रौद्योगिकी में नियंत्रित जलवायु में मिट्टी के बिना चारा फसलों की खेती की जाती है। इसमें चारा फसल उत्पादन के लिए सिर्फ तीन चीजों पानी, पोषक तत्वों और धूप की जरूरत होती है। कई पश्चिमी देशों में इस तकनीक का बेहतर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे शुष्क व अर्द्धशुष्क क्षेत्र में चारे के उत्पादन के लिए विपरीत जलवायु परिस्थितियां है, जहां यह तकनीक एक वरदान सिद्ध होगी।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:48 AM
सिब्बल ने संभाला कानून मंत्रालय का प्रभार
जजों की नियुक्ति में पारदर्शिता पर जोर

नई दिल्ली। नवनियुक्त कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि कानूनी प्रक्रियाएं आर्थिक विकास में मददगार हों और न्यायाधीशों की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हो। सिब्बल ने व्यापक उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रियाएं और नियम आर्थिक विकास के लिए बाधक नहीं बनने चाहिए, बल्कि ये इसकी गति बढ़ाने वाले होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का सरलीकरण और पारदर्शिता इस उददेश्य की पूर्ति के लिए आवश्यक हैं। कानून मंत्रालय का कल सुबह अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले सिब्बल ने कहा कि उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए होनी चाहिए, जो सुनिश्चित करे कि असंदिग्ध सत्यनिष्ठा और उच्च सामर्थ्य वाले लोग ही नियुक्त हों। आर्थिक विकास की गति तेज करने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं का जिक्र करते हुए बाद में सूत्रों ने बताया कि यह लक्ष्य केवल कानूनों से ही नहीं, बल्कि नियमों और अधीनस्थ कानूनों को सरल बनाकर हासिल किया जा सकता है, ताकि बाधाएं कम हो सकें। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों से इस सम्बंध में वार्ता शुरू की जाएगी। पारदर्शी तरीके से न्यायाधीशों की नियुक्ति के बारे में सूत्रों ने कहा कि संस्थागत वार्ता के जरिए मौजूदा व्यवस्था को बदलने के लिए अल्पकालिक तरीका अपनाया जा सकता है। संसद में लंबित न्यायिक सुधारों से जुड़े कानून मंत्रालय के विभिन्न विधेयकों के बारे में सूत्रों ने कहा कि यदि विपक्ष सहमत होता है, तो सरकार आगे कदम उठाएगी अन्यथा आम सहमति बनने तक सरकार इंतजार करेगी। न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मौजूदा कालेजियम प्रणाली को परिवर्तित करने का एक प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास लंबित है। सूत्रों ने कहा कि लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए अधिक न्यायाधीशों की नियुक्ति अल्पकाल में संभव नहीं है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए दीर्घकालिक आधार पर नीति अपनानी होगी। सिब्बल द्वारा जल्द ही विस्तृत उद्देश्यों का रोडमैप तैयार करने की संभावना है, जिन्हें एक साल के भीतर हासिल किया जा सके। नयी जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का धन्यवाद करते हुए सिब्बल ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में एक साल बाकी हैं, वह इस अल्पकाल में अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कानूनी शिक्षा में गुणवत्ता के लिहाज से काफी कुछ करने की आवश्यकता है, ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके। सिब्बल ने कहा कि कानून की प्रक्रिया त्वरित और भेदभावरहित होनी चाहिए। हमें अपनी न्यायिक प्रणाली में जनता का विश्वास मजबूत करने की आवश्यकता है। कानून का राज सभ्य समाज का आधार है। दोषी बिना दंड के न रहने पाए और निर्दोष का उत्पीड़न न हो।

Dark Saint Alaick
15-05-2013, 03:49 AM
आपदा के शिकार लोगों के लिए जोखिम बीमा महत्वपूर्ण : मनमोहन

नई दिल्ली। प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जोखिम बीमा और आकस्मिक कर्ज की सुविधा को महत्वपूर्ण बताते हुए कल कहा कि वित्तपोषण के ऐसे तात्कालिक कदमों से आपदा के बाद लोगों की तकलीफ कम की जा सकेंगी। ‘आपदा जोखिम शमन के लिए राष्ट्रीय मंच’ का शुभारंभ करते हुए सिंह ने यहां कहा कि जनता को धन मुहैया कराने के इंतजाम पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण तकलीफ झेल रहे लोगों के नुकसान की भरपायी में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था, विशेष तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर जो व्यवस्था है, उसमें संस्थागत सहूलियतों की कमी है। यह जोखिम बीमा और समूह कर्ज सुविधाओं जैसे तंत्र को प्रोत्साहित नहीं करती। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदाओं से निपटना आवयश्क रूप से जटिल और सहयोगपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें न सिर्फ केन्द्र के स्तर पर सरकार के कई विभाग शामिल होते हैं बल्कि राज्य और स्थानीय स्तर के, सामाजिक संगठनों, स्थानीय समुदायों के अलावा जनता की भी भागीदारी होती है। सिंह ने कहा कि देश के विकास की पहल में आपदा जोखिम कम करने की रणनीतियों के एकीकरण की प्रक्रिया में स्थानीय समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाना चाहिए । हमें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पंचायती राज संस्थाओं का पूर्ण उपयोग करना चाहिए । सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि हाल के वर्षों में आपदा रोकथाम और शमन के लिए संस्थान एवं तंत्र विकसित करने में उत्साहजनक प्रगति हुई है, लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन राष्ट्रीय महत्व का प्रमुख मुद्दा है, क्योंकि देश बड़े पैमाने पर प्राकृतिक एवं मानव जन्य आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है और भूकंप, बाढ, सूखा, चक्रवात, भूस्खलन एवं औद्योगिक दुर्घटनाओं को देश के लोगों ने काफी झेला है। सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन ने नयी चुनौतियां पेश की हैं । हमारी आपदा प्रबंधन रणनीतियां इस तरह बननी चाहिएं कि वे इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम हों। ये चुनौतियां अधिक क्षमता और आवृत्ति वाली आपदाओं मसलन बाढ़, चक्रवात और सूखे के रूप में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान है कि भविष्य में पराकाष्ठा वाली घटनाओं की संभावना आज के मुकाबले कहीं अधिक होगी, क्योंकि हमारे जलवायु के स्वरूप में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। ऐसे में हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि आपदाओं को लेकर तैयारी और पर्याप्त रूप से आपदा प्रतिक्रिया तंत्र पर तरजीह दी जाए। सिंह ने कहा कि 12वीं योजना में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आपदा जोखिम कम करने के लिहाज से जो नए घटनाक्रम हो रहे हैं, इस योजना में उन पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। इनमें त्वरित चेतावनी प्रणाली और संचार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बडे विकास कार्यक्रमों में आपदा जोखिम कम करने के उपायों को शामिल किया गया है। मसलन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अब सूखा कम करने के प्रयासों को शामिल किया गया है यानी स्कीम के तहत इन प्रयासों को लेकर किए जाने वाले कार्य शामिल होंगे।