PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 [123] 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

sombirnaamdev
16-06-2013, 01:09 AM
मेरे बुजुर्गों और हमउम्र दोस्तों को इस खबर ने नॉस्टेलजिक साए में पुराने दिन याद करने का एक अवसर प्रदान किया है. हमारी कितनी यादें हमारे द्वारा लिखी गयी और प्राप्त की गयी चिट्ठियों और टेलीग्रामों (जिसे आम बोलचाल की भाषा में तार कहा जाता था) के ज़रिये कितनी सूचनायें -सुखद भी और दुखद भी- मित्रों, सगे-सम्बन्धियों और औपचारिक गंतव्यों तक पहुँचती थी.
इनमे टेलीग्राम का इस्तेमाल आवश्यक सूचनाओं के त्वरित प्रेषण के लिये एक आम आदमी के लिए विशेष महत्त्व रखता था. यह भी ऑर्डिनरी और एक्सप्रेस वर्गीकरण के हिसाब से भेजी जाती थी (मृत्यु की सूचना देने वाले टेलीग्राम प्राथमिकता के आधार पर ही प्रेषित किये जाते थे). जिन दिनों टेलीफोन की इतनी सहूलियत नहीं थी उन दिनों विशेष अवसरों जैसे जन्म दिन, विवाह, एनिवर्सरी आदि के लिए कोड न. उपलब्ध होते थे. बच्चे का जन्म, विवाह की सूचना, इंटरव्यू और नौकरी की सूचना या महत्वपूर्ण समाचार टेलीग्राम पर ही तैर कर आया करते थे. युद्ध और शांति, अमीर और गरीब, प्रशासन व आम आदमी सभी के लिए टेलीग्राफ ऑफिस ने 160 बरस तक अत्यंत त्वरित, किफायती, अहिर्निश तथा उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की. इसके लिए हम सभी वैज्ञानिकों, टेक्नीकल तथा डाक कर्मचारियों को सलाम करते हैं और अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.
अलविदा दोस्तो.

दोस्तो आज समय हमारे दुख और सुख के साथी का हमसे बिछड्ने का जिसका हमें बेहद अफसोश है लेकिन हर नए निर्माण के लिए पुराने को ढहना जरूरी होता है

हम सभी वैज्ञानिकों, टेक्नीकल तथा डाक कर्मचारियों को सलाम करते हैं और अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

अलविदा टेलीग्राम

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:40 AM
नाइट्रेट युक्त पानी के साथ दूध घोल कर पीने से त्वचा का रंग हो गया नीला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों के पास 23 दिन की बच्ची का एक असमान्य मामला आया है। भूमिगत नलकूप के पानी के साथ विशेष तौर पर बच्चों के लिए निर्मित दूध को घोल कर पिलाने से उसकी त्वचा का रंग नीला हो गया। चिकित्सा जगत में इसे ‘सायनोसिस’ रोग के नाम से जाना जाता है। रक्त में आक्सीजन की कमी के चलते त्वचा का रंग नीला पड़ जाता है। सर गंगाराम अस्पताल के नवजात शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि पैक दूध को पानी के साथ घोल कर पीने पर बच्ची के पूरे शरीर का रंग नीला पड़ गया क्योंकि पानी में नाइट्रेट की मात्रा अधिक थी। इसके चलते रक्त में हीमोग्लोबिन में बदलाव हो गया और यह ‘मेथोमोग्लोबिन’ में बदल गया। बच्ची के माता पिता उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला के रहने वाले हैं। हीमोग्लोबिन रक्त के जरिए पूरे शरीर में आॅक्सीजन की मात्रा पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। वहीं, मेथेमोग्लोबिन में आक्सीजन वहन करने की क्षमता कम होती है। इसके शरीर में अधिक मात्रा में जमा होने से आक्सीजन की आपूर्ति में बाधा पहुंचती है और यह आखिरकार ‘सायनोसिस’ रोग में तब्दील हो जाता है। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें अंदेशा है कि पैक दूध के साथ जिस पानी का वे इस्तेमाल कर रहे थे उसमें नाइट्रेट की मात्रा अधिक रही होगी। अस्पताल के नियोनेटोलॉजी विभाग के उप प्रमुख डॉ सतीश सलुजा ने बताया, ‘हमने नाइट्रेट की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पायी है और इसके चलते बच्ची की त्वचा का रंग नीला पड़ गया।’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:41 AM
शरद यादव से मिले येचुरी

नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की चर्चा के बीच माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को जदयू प्रमुख शरद यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हालांकि इस चर्चा से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन येचुरी ने कहा कि वामदल वैकल्पिक नीतियों के आधार पर दलों की एकता चाहते हैं। राजग संयोजक के साथ आधे घंटे की बातचीत के बाद येचुरी ने संवाददाताओं से कहा कि हम वैकल्पिक नीति चाहते हैं। वामदलों ने इस बारे में एक जुलाई को राजनीतिक सम्मेलन बुलाया है। इसमें वैकल्पिक नीति के ढांचे पर चर्चा की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वाम दल तीसरे मोर्चे में शामिल होना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि यह ऐसे मंच के कार्यक्रमों और नीतियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने हालांकि स्पष्ट कर दिया कि इस बैठक में ऐसी (तीसरे मोर्चे) कोई चर्चा नहीं हुई। येचुरी ने कहा कि शरद यादव के साथ उनकी बैठक से ऐसा कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। येचुरी ने कहा कि जदयू प्रमुख ने उन्हें दोपहर के भोजन पर बुलाया था, जिसमें वे आ पाए। इस मुलाकात में कोई राजनीति नहीं है। हम पुराने मित्र हैं। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कल वाममोर्चा की ओर से तीसरा मोर्चा बनाए जाने के प्रयासों को खारिज करते हुए कहा था कि चुनावी रणनीति अस्थायी व्यवस्था के तहत होगी, जो सीटों के तालमेल से जुड़ी होंगी। येचुरी इससे पहले भी कह चुके हैं कि कांग्रेस और भाजपा का विकल्प संभव नहीं है और केवल वाममोर्चा ही ऐसा विकल्प दे सकता है। उन्होंने कहा था कि वामदल हमेशा से ऐसा कहते रहे हैं कि देश की जरूरत क्या है और लोग समस्याओं से निजात प्राप्त करना चाहते हैं। और ऐसी राहत तभी प्राप्त हो सकती है, जब वैकल्पिक नीतियां हों। भाजपा और कांग्रेस की नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों समान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में देश और जनता विकल्प चाहती है, जो केवल वामदलों की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:41 AM
‘प्रेमी’ ने किशोरी को तीन दिनों तक बंधक रख यौन उत्पीड़ित किया

कोयंबटूर। सोलह साल की एक किशोरी को उसके ‘प्रेमी’ ने तीन दिनों तक कथित रूप से बंधक बनाया और उसे यौन उत्पीड़ित किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित को मुक्त कराने के बाद उसे घरवालों को सौंप दिया गया है और उसके प्रेमी कहे जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडित नौ जून से लापता थी। उसका पिता नलसाज है। उसके घरवालों ने उसके लापता होने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवराज नामक एक व्यक्ति एक लड़की लेकर अपने घर आया है और उसे तीन दिनों से अपने घर में रखा है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और कल रात लड़की को मुक्त करा लिया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज सुबह उसके घरवालों को सौंप दिया गया। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:42 AM
बलात्कार के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शादीशुदा महिला से ब्लैकमेल करके बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि बिल्लू नामक युवक उसके पति का रिश्तेदार है। उसने उसे मेट्रो अस्पताल के पास बुलाया और उसे सत्यम गेस्ट हाऊस में ले गया, जहां उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि महिला ने यह बात कालू को बता दी और वह भी उसे ब्लैकमेल करता रहा। उसने भी उसे एक मकान में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपियों ने यह बात उसके पति को बता दी, जिससे उसका घर टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:57 AM
नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेला, वेश्यालय की मालिक को 10 वर्ष का कारावास

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शहर में वेश्यालय चलाने वाली एक महिला को एक नाबालिग बच्ची को वेश्यावृत्ति में धकेलने के मामले में 10 वर्ष के कड़े कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने हसीना को 17 वर्ष से कम आयु की लड़की को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलने और उसे बंदी बनाकर रखने पर 10 वर्ष के कड़े कारावास और 20000 रपए जुर्माने की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने वेश्यालय में रह रहे लोगों को बाहर निकालकर उसे बंद करने का भी आदेश दिया। अदालत ने पीड़ित लड़की को मुआवजे का भुगतान करने की भी सिफारिश की। पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता को पुलिस के छापे के दौरान यहां जी बी रोड स्थित वेश्यालय से बचाया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसे सह आरोपी रजनी अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करके 2009 में दिल्ली लाई थी लेकिन यहां लाने के बाद पीड़िता की इच्छा के विरद्ध उसे वेश्यावृत्ति में धकेला गया और जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उसे पीटा गया। रजनी अभी फरार है। लड़की ने आरोप लगाया कि पुलिस के छापों के दौरान उसे और अन्य लड़कियों को छुपा दिया जाता था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 06:58 AM
पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में 16 साल में पहला हिंदू सदस्य

लाहौर। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में सोलह साल की अवधि में पहली बार किसी हिंदू ने एक सांसद के तौर पर प्रवेश किया। लगभग दो सप्ताह पहले ही सदन का सदस्य पहली बार कोई सिख बना है। कांजीराम ऐसे दूसरे हिंदू हैं जो सेठ भारत राम के बाद प्रांतीय विधानसभा का सदस्य बने हैं। सेठ भारत राम का सांसद के रूप में चयन वर्ष 1997 में हुआ था। कांजीराम और सिख प्रतिनिधि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा दोनों पीएमएल-एन द्वारा पंजाब विधानसभा में गैर-मुसलिमों के लिए आरक्षित सीटों के लिए नामित किए गए थे। कांजीराम मूल रूप से लाहौर से 450 किलोमीटर दूर स्थित रहीम यार खान जिले के सादिकाबाद के निवासी हैं जबकि अरोड़ा यहां से 80 मीटर दूर स्थित सीमावर्ती जिले नारोवल से हैं। अरोड़ा ने विधानसभा के पहले सत्र के दौरान बीते एक जून को शपथ ली थी जबकि कांजीराम आगामी 17 जून को सदन के बजट सत्र के लिए दूसरी बार जुटने पर शपथ लेंगे। रहीम यार खान के निवासियों में एक बड़ी संख्या हिंदुओं की है और कांजीराम का मानना है कि उनके विधायक बनने से उनके समुदाय की समस्याओं को हल खोजने में मदद मिलेगी। उन्होंने पड़ोसी भारत से वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिंदू पड़ोसी देशों, खासकर भारत, के साथ अच्छे संबंधों की वकालत करते हैं। कांजीराम ने कहा कि वे खुद भी दोनों देशों के बीच व्यापार और धार्मिक परंपराओं की खातिर आसान यात्रा के पक्ष में हैं। कांजीराम ने बलपूर्वक कराए जाने वाले विवाहों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों :खासकर महिलाओं: के इस्लाम में धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं को अपने विवाहों का पंजीकरण कराने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमारे विवाहों के दस्तावेजीकरण के लिए कोई कानून है ही नहीं। इस वजह से कई समस्याएं पैदा होती हैं।’ उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि पंजाब विधानसभा ऐसे मामलों को उठाने के लिए सर्वोत्तम मंच होगी। अरोड़ा और कांजीराम दोनों ही विधायक बनकर बेहद उत्साहित हैं। कांजीराम ने कहा, ‘मेरे और मेरे समुदाय के लिए यह बड़े सम्मान की बात है।’ पंजाब विधानसभा में गैर मुस्लिमों के लिए आठ आरक्षित सीटें हैं। ये सीटें चुनावों में राजनैतिक दलों के प्रदर्शन के आधार पर उनके बीच वितरित की जाती हैं। पिछले माह हुए ऐतिहासिक आम चुनावों में पंजाब में पीएमएल-एन द्वारा हासिल किए गए भारी जनादेश के चलते इसे आठ आरक्षित सीटों में से सात सीटें आवंटित की गईं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 07:03 AM
50 साल पहले, आज ही के दिन तेरेशकोवा बनी थीं पहली महिला अंतरिक्ष यात्री

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=28059&stc=1&d=1371348207

(चित्र में देखें, एक कार्यक्रम में आईं तेरेश्कोवा का स्वागत करते राष्ट्रपति पुतिन।)
मास्को। आज से ठीक 50 साल पहले 16 जून 1963 को वेलेन्तीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष जाने वाली पहली महिला यात्री बनी थीं और न सिर्फ सोवियत संघ के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह वैज्ञानिक कदम अत्यंत महत्वपूर्ण था। यूरी गगारिन के ऐतिहासिक पहले मानव मिशन के दो साल बाद 16 जून 1963 को तेरेशकोवा वोस्तोक अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष गईं और मात्र 26 साल की उम्र में राष्ट्रीय नायिका बन गईं। अंतरिक्ष यान से अकेले अंतरिक्ष में जाने वाली एकमात्र महिला का उनका रिकॉर्ड आज तक कायम है। अप्रैल 1962 में गोपनीय प्रक्रिया के तहत अंतरिक्ष में जाने के लिए पांच लोगों का चयन किया गया। इनमें दो इंजीनियर, एक शिक्षक, एक टाइपिस्ट और एक फैक्टरी कर्मी थे। फैक्टरी कर्मी ने पैराशूट से 90 बार छलांग लगाई थी और उसका नाम था वेलेन्तीना तेरेशिकोवा। एक किसान परिवार में पली बढी तेरेशिकोवा अपनी कपड़ा फैक्टरी में साम्यवादी युवा नेता थीं। यह फैक्टरी मास्को से करीब 280 किमी दूर यारोस्लावी में थी। सात माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अंतरिक्ष के लिए चुनी गईं तेरेशिकोवा को अपने परिवार को भी कुछ बताने की अनुमति नहीं थी। परिवार और पूरी दुनिया को मास्को की आधिकारिक घोषणा से ही सब पता चला। 16 जून 1963 को कजाखस्तान स्थित बैकानूर कॉस्मोड्रोम से तेरेशकोवा रवाना हुईं। तीन दिवसीय मिशन में उन्होंने पृथ्वी के 48 चक्कर लगाए। इस दौरान उनके यान में तकनीकी समस्या भी उत्पन्न हुई जिसे दूर कर लिया लेकिन उनसे वापसी के बाद कहा गया कि वह इस बारे में किसी को न बताएं। उनके अंतरिक्ष के अनुभव सोवियत संघ के पतन के बाद ही सार्वजनिक हो पाए।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 07:04 AM
अर्द्ध छापामार युद्ध बढा रहे हैं ड्रोन विमानों का उत्पादन :अमेरिकी कार्यकर्ता

नई दिल्ली। अमेरिका की राजनीतिक कार्यकर्ता मेडेआ बेंजामिन का मानना है कि ड्रोन विमानों का इस्तेमाल गैर घातक उद्देश्यों के लिये किया जा सकता है लेकिन राज्य प्रायोजित हत्याओं और अर्द्ध छापामार युद्ध उनके उत्पादन को तेजी से बढा रहे हैं न कि वैज्ञानिक मिशन या रचनात्मक गतिविधियां । अपनी किताब 'ड्रोन युद्धकला : रिमोट कंट्रोल द्वारा हत्या' में उन्होंने इस बात पर गहन शोध किया है कि यह नयी युद्धक प्रणाली किस तरह से भारतीय उप महाद्वीप विशेषकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान को प्रभावित कर रही है । मेडेआ शांति गुट ‘कोडेपिंक’ की सह संस्थापक हैं । इस किताब में रोबोट के जरिये होने वाले युद्ध के साधनों का व्यापक विश्लेषण किया गया है जैसे कौन ड्रोन विमान बना रहा है, वे कहां इस्तेमाल किये जा रहे हैं, इन मानवरहित विमानों का ‘पायलट’ कौन है, पीड़ित कौन हैं और इसके कानूनी और नैतिक प्रभाव क्या हैं। किताब में यह भी बताया गया है कि ड्रोन विमानों का इस्तेमाल बंद करवाने के लिये कार्यकर्ता, वकील और वैज्ञानिक क्या कर रहे हैं और आगे बढने की राह क्या है । मेडेआ ने लिखा, ‘वास्तविकता में ड्रोन विमानों के जरिये अमेरिका जो हत्यायें कर रहा है, वे खुद उसका शिकार करने के लिये वापस आयेंगी जब दूसरे लोग अमेरिकी लोगों के खिलाफ इस तरह के हमले करना शुरू कर देंगे ।’ उन्होंने ड्रोन विमानों के इस्तेमाल का कड़ा विरोध किया । हालांकि मेडेआ ने माना कि ड्रोन विमानों का सभी प्रकार का इस्तेमाल गलत नहीं होता ‘लेकिन राज्य प्रायोजित हत्याओं और अर्द्ध छापामार युद्ध उनके उत्पादन को तेजी से बढा रहे हैं न कि वैज्ञानिक मिशन या रचनात्मक गतिविधियां ।’’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 07:38 AM
अस्पताल के कर्मचारी सविता की हालत का सही अंदाजा नहीं लगा पाए : रिपोर्ट

लंदन। भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की मौत की एक प्रमुख जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि आयरलैंड के अस्पताल में उनकी स्थिति का सही अंदाजा नहीं लगाया गया और शुरू में ही उनका गर्भपात नहीं कराया गया । सविता की मौत की चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट कल जारी की गई जिसमें कहा गया है कि संभवत: उनकी मौत संक्रमण और सेप्सिस की वजह से हुई । रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि गर्भपात संबंधी कानून में स्पष्टता न होने की वजह से ऐसी घटना दोबारा हो सकती है। पिछले साल अक्तूबर में 31 वर्षीय सविता की सेप्टीसेमिया के कारण यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल गैलवे में मौत हो गई थी। तब उनके पेट में 17 माह का गर्भ था। अप्रैल में सविता की मौत के मामले की जांच के दौरान सुनवाई में कहा गया कि सविता का अगर गर्भपात करा दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी लेकिन सविता का गर्भपात करने से इस आधार पर इंकार कर दिया गया कि आयरलैंड एक कैथोलिक देश है। सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार ने कहा कि उनकी पत्नी ने बार बार गर्भपात के लिए कहा लेकिन उसे इसलिए मना कर दिया गया कि भू्रण का दिल धड़क रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि जब तक भ्रूण की हृदय गति रूक नहीं जाती तब तक हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। भ्रूण पर लगातार नजर रखना और संक्रमण को रोकना जरूरी नहीं समझा गया। प्रसूति और स्त्रीरोग विज्ञान के प्रोफेसर सर सबरत्नम अरूलकुमारन ने कहा कि सविता के मामले में योजना में ‘घटनाओं का इंतजार’ शामिल था। यह तब तक उचित था जब तक इसमें मां या अजन्मे बच्चे को कोई खतरा नहीं था। अरूलकुमारन स्वास्थ्य सेवा कार्यपालक द्वारा सविता के मामले की जांच के लिए बनाए गए समीक्षा पैनल के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि मां की हालत इतनी नहीं बिगड़ने दी जानी चाहिए कि वह गंभीर रूप से बीमार हो जाए और ‘मौत के दरवाजे’ पर पहुंच जाए। ‘‘इस मामले में हमेें ऐसे कई कारक मिले हैं जो इस दुखद और त्रासदीपूर्ण मामले की वजह रहे हैं। इनका जिक्र हमारी रिपोर्ट में विस्तार से किया गया है।’’ अरूलकुमारन ने कहा ‘‘हमारा मानना है कि मरीज की उतनी निगरानी नहीं की गई, जितनी की उसे जरूरत थी और संक्रमण व सेप्सिस पर प्रभावी रोक के लिए जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया गया।’’ आइरिश जांचकर्ता ने अरूलकुमारन के हवाले से कहा, ‘हमारा यह भी मानना है कि इस मामले में कानूनी प्रावधानों ने चिकित्सीय सोच को प्रभावित किया और इसके परिणामस्वरूप मरीज को इलाज के लिए विकल्प नहीं मिल सका।’ इस मामले को लेकर पूरी दुनिया में आक्रोश की लहर दौड़ गई और आयरलैंड के उलझाव वाले गर्भपात निरोधक कानूनों को दोबारा पारिभाषित करने की मांग की जाने लगी। अरूलकुमारन का कहना है कि गैल्वे अस्पताल के चिकित्सीय कर्मचारी मौत से जूझ रही महिला की स्थिति का सही आकलन या निगरानी करने में विफल रहे। लंबे समय से भ्रूणीय झिल्लियों के फट जाने और मां के लिए खतरा बढने की स्थिति में प्रसव और पर्याप्त उपचार में देरी करना घातक हो सकता है। ऐसा पाया गया कि सेप्सिस या सेप्टिक की पहचान के बाद संक्रमण का खतरा कम करने के लिए प्रसव को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। उसने कहा, ‘स्थिति की नाजुकता बढ रही थी लेकिन उसकी पहचान करके उचित कदम नहीं उठाए गए।’ ‘यह एक जटिल चिकित्सीय स्थिति थी और किसी परामर्शदाता व अन्य विशेषज्ञों से सलाह या मदद का अनुरोध करना फायदेमंद हो सकता था।’ समीक्षा में कहा गया कि जब अंतत: सविता की चिकित्सक डॉक्टर कैथरीन एस्टबरे को उसके मरीज को देखने के लिए बुलाया गया तो वह रास्ते में स्कैनर लेने चली गई। रिपोर्ट में कहा गया, ‘कानूनी तरीके से गर्भपात संबंधी कानून की व्याख्या और खासतौर पर स्पष्ट चिकित्सीय निर्देशों व प्रशिक्षण के अभाव को इस मामले में मुख्य कारक समझा गया।’ सविता के पति प्रवीण ने कहा कि उनकी पत्नी का उपचार ‘भयानक, निर्दयी और अमानवीय ढंग’ से किया गया और उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 07:42 AM
उमस ला रही है आम उत्पादकों के माथे पर पसीना

लखनऊ। बिन मौसम बारिश के बाद बढी उमस ने ब्रांड बन चुके लखनवी दशहरी आम तथा ‘फलों के राजा’ की अन्य किस्मों के उत्पादकों की पेशानी पर बल ला दिये हैं और उन्हें डर है कि बढती आर्द्रता के साथ आम जल्द तैयार हो जाएगा, जिससे बाजार में आवक बढने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। ‘मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड के निदेशक इंसराम अली ने बताया कि मानसून पूर्व बारिश की वजह से दशहरी और आम की दीगर किस्मों के पकने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। यदि हफ्ते भर उमस का आलम रहा तो आम जल्द पक जाएगा और उत्पादकों के पास उन फलों को तोड़कर बाजार में लाने के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्यात के लिये सरकार की तरफ से खास मदद नहीं मिलने की वजह से आम की ज्यादातर खेप को बाजार में उतारना पड़ेगा। बाजार आवक की अधिकता की वजह से उत्पादकों को आम कम दाम पर बेचना पड़ेगा। अली ने एक अनुमान के आधार पर कहा कि बाजार आवक बढने से दशहरी के दाम 50 रुपए से घटकर 30-35 रुपए तक गिर जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को फायदा तो होगा लेकिन इस साल आम उत्पादन में भारी गिरावट की वजह से यह खुशनुमा दौर ज्यादा लम्बा नहीं खिंच सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दो लाख 90 हजार हेक्टेयर भूभाग में फैली ‘आम पट्टी’ में जहां पिछले साल करीब 38 लाख टन पैदावार हुई थी, वहीं इस बार यह मात्र 16-17 लाख टन रहने का अनुमान है जो गत वर्ष के मुकाबले आधी भी नहीं है। पैदावार में कमी के कारणों के बारे में अली ने बताया कि इस बार आम के दरख्तों में बौर करीब एक हफ्ते देर से आया और तेज धूप होने के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं की कमी की वजह से भी काफी मात्रा में बौर झड़ गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश की ‘आम पट्टी’ लखनउ के मलिहाबाद के अलावा बाराबंकी, हरदोई, सहारनपुर तथा बुलंदशहर समेत 14 जिलों के विभिन्न इलाकों में फैली हुई है। आम पट्टी में ‘फलों के राजा’ के उत्पादन से लेकर विपणन तक की प्रक्रिया में कोई अनुदान नहीं मिलने से स्थितियां दिन-ब-दिन विकट होती जा रही हैं। अली ने बताया कि देश के कुल आम उत्पादन में करीब 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले दूसरे सबसे बड़े आम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश की आम पट्टी में सिंचाई, आम को सुरक्षित रखने की दवाओं, फलों की पैकेजिंग इत्यादि पर कोई अनुदान नहीं दिया जाता है। इससे आम उत्पादकों के लिये मुश्किलें बढती जा रही हैं। अगर आम उत्पादकों को सेब उगाने वालों की तरह सब्सिडी मिले तो यह राज्य आम की पैदावार के मामले में सबसे आगे हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में एक करोड़ 70 लाख टन आम का उत्पादन होता है। आम उत्पादक राज्यों की फेहरिस्त में आंध्र प्रदेश सबसे उपर है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की बारी आती है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 07:43 AM
बलात्कार पीड़िता पर हमला

मुजफ्फरनगर। एक बलात्कार पीड़िता महिला और उसके पति पर न्यायालय परिसर में ही बलात्कार के एक आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर हमला कर दिया जिसमें पीड़ित महिला और महिला का पति दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल शाम की है जब बलात्कार पीड़ित महिला अपने पति के साथ अपहरण और बलात्कार के मामले में अपना बयान दर्ज कराने न्यायालय आई थी। पुलिस ने कहा कि सुनीत और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर सुनीत ने एक साल पहले 26 वर्षीय महिला का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था। सुनीत के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था जो यहां के न्यायालय में लंबित चल रहा है। उन्होंने बताया कि बाद में लड़की के माता पिता ने लड़की की शादी अन्य व्यक्ति के साथ करा दी। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय न्यायालय ने मामले में बलात्कार पीड़िता को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजा था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:44 AM
मंत्री समूह के एक प्रमुख फैसले में सरकार ने की एक बड़ी भूल, बीस माह बाद सुधारा

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के संबंध में सीबीआई और सीवीसी तथा अन्य विभागों को भेजे गये एक प्रमुख दिशा निर्देश में संयुक्त सचिव स्तर तक के अधिकारियों को शामिल कर लिया गया है और सरकार ने करीब 20 महीने बाद अपनी भूल को सुधार लिया । तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने सरकार को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि ‘संयुक्त सचिव या उसके उपर की रैंक’ के भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सीबीआई और अन्य विभागों को जांच की अनुमति देने का फैसला प्रधानमंत्री करेंगे । मंत्री समूह की इस सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया था । इसके बाद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इसे क्रियान्वित करने के लिये सितंबर 2011 में केंद्र सरकार के सभी विभागों और सीबीआई को एक कार्यालयीय ज्ञापन जारी किया था और इसमें भूल से ‘संयुक्त सचिव और इसके उपर’ के अधिकारियों के बजाय संयुक्त सचिव के ‘उपर’ के अधिकारी लिख दिया गया था । इस भूल की वजह से दिशा निर्देश के दायरे में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी नहीं आये । दो दिन पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक शुद्धिपत्र जारी करते हुये कहा कि इस दिशा निर्देश को संयुक्त सचिव के ‘उपर’ के अधिकारी के बजाय ‘संयुक्त सचिव और इसके उपर’ के अधिकारी पढा जाये । उल्लेखनीय है कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना कानून, 1946 की धारा 6 :ए: के मुताबिक संयुक्त सचिव और उसके उपर के अधिकारियों से कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई कोई भी जांच या पूछताछ नहीं करेगी ।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:45 AM
विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 30 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों में शामिल युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मानपुर पुलिस थाने के प्रभारी विनोद दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल तेरसिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर गोंडकुआं गांव में गोपाल ने अपने हमउम्र दोस्त बबलू के साथ 30 वर्षीय विवाहिता से चार जून को दुष्कर्म किया था। इस घिनौनी वारदात को तब अंजाम दिया गया था, जब महिला अपने घर में अकेली सो रही थी। दीक्षित ने बताया कि दोनों आरोपी विवाहिता के पड़ोस में रहते हैं। जब उन्हें पता चला कि महिला का पति उसके घर में नहीं है, तो वे महिला को घसीटकर बाहर ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले का दूसरा आरोपी बबलू फरार है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:46 AM
60 साल की उम्र में बनी मां, डॉक्टर हैरत में

इंदौर। नाती-पोते खिलाने की उम्र में प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करके डॉक्टरों को हैरत में डाल देने वाली 60 वर्षीय महिला ने यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में बच्ची को जन्म दिया। एमवायएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मथूरिया ने बताया कि लीलाबाई (60) ने कल 13 जून को अस्पताल में करीब 45 मिनट चले सीजेरियन आपरेशन के जरिये बच्ची को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान की इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से महिलाएं ज्यादा उम्र में भी संतान सुख हासिल कर सकती हैं। लेकिन लीलाबाई का मामला इसलिये दुर्लभ है, क्योकि उसने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करके बच्ची को जन्म दिया। गायत्री ने बताया कि प्रसूता के पति की उम्र 65 साल है। इस दंपति की पहले से दो बेटियां और एक बेटा हैं। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय महिला के पेट का आकार बढने पर उसके परिजन को पहले-पहल लगा कि ऐसा किसी बीमारी के चलते हो रहा है, लेकिन जब उसकी मेडिकल जांच कराई गई, तो पता चला कि वह गर्भवती है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:46 AM
देवघर में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नार्को परीक्षण होगा : महानिदेशक

रांची। झारखंड के देवघर जिले में 26 मई को दो किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या मामले में पुलिस गिरफ्तार आरोपी सिपाही का नार्को परीक्षण कराने पर विचार कर रही है। झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कल संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। 18 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन इस मामले में अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं हासिल हो सकी है। उन्होंने कहा कि जांच को आगे बढाने के लिए ही अब पुलिस इस मामले में गिरफ्तार सिपाही का नार्को परीक्षण कराने पर विचार कर रही है। संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य सचिव राम सेवक शर्मा ने पुलिस महानिदेशक का बचाव करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। ज्ञातव्य है कि राज्यपाल डा सैयद अहमद ने देवघर में 26 मई को दो किशोरियों की दुष्कर्म के बाद हत्या के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है और राज्य के गृह विभाग को मामले की जांच के लिए विशेष कार्यबल गठित करने के निर्देश दिये थे। इस मामले के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच राज्यपाल ने राजभवन में सप्ताह के प्रारंभ में शीर्ष स्तर पर समीक्षा बैठक की थी और इसकी सम्यक् जांच के लिए विशेष कार्यबल :स्पेशल टास्क फोर्स: गठित करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा उन्होंने मामले के दोषियों के बारे में सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का ईनाम दिये जाने के निर्देश दिये थे। उन्होंने ऐसे व्यक्ति की पहचान गुप्त रखे जाने के भी निर्देश दिये थे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:47 AM
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 53 वर्षीय किसान गिरफ्तार

सलेम (तमिलनाडु)। सलेम जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने 53 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया है। दो पत्नियों के पति इस किसान को 15 वर्षीय पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कल रात गिरफ्तार किया गया। दसवीं कक्षा की यह छात्रा 12 जून को यहां स्थित कमंदापत्ती गांव के खेतों में भेड़ चरा रही थी, तभी सेल्वन इसे बहला फुसला कर पास की झोपड़ी में ले गया। उसने लड़की को कथित रूप से नशीला पदार्थ मिला नारियल पानी पीने को दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ बलात्कार किया। लड़की ने घर लौट कर अपने माता पिता को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:47 AM
भाभी के बाल काटने के मामले में फरार देवर व देवरानी की तलाश तेज

जयपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के जुरेहरा थाना की पुलिस शहसन गांव में भूमि विवाद को लेकर कल विधवा भाभी के बाल काटने के आरोपी देवर, देवरानी ओर ननद की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस सह आरोपी दम्पति को कल ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच अधिकारी देशराज ने आज कहा कि भाभी के बाल काटने के मामले में आरोपी देवर बलवीर, देवरानी टीटो बाई और ननद गुरना की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम गयी हुयी है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी देवर इकबाल और देवरानी रजवंत कौर को आज अदालत में पेश किया जायेगा। जांच अधिकारी ने कहा कि अभियुक्तों से पुछताछ की जा रही है। गौरतलब कि देवर देवरानी ने अपनी भाभी द्वारा बुधवार को एक जमीन बेचे जाने पर आपत्ति जतायी थी। इस क्रम में इकबाल, बलवीर, रजवंत कौर, टीटो बाई और ननद ने भाभी को एक कमरे में बंद कर उसके बाल काट दिये और मारपीट की। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इकबाल और उसकी पत्नी रजवंत कौर को गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपी फरार हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:48 AM
सपा नेता समेत चार लोगों पर यौन शोषण का मुकदमा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने तथा अश्लील वीडियो क्लिप बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला सचिव तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र की 20 साल की एक लड़की ने कल सपा के जिला सचिव विशाल सेठ तथा उसके साथियों वीरेन्द्र मिश्र, सतीश तथा लड्डू के खिलाफ यौन शोषण करने तथा उसका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की का कहना है कि सपा के जिला सचिव ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 10:48 AM
मेरठ में मकान गिरा, एक दर्जन दबे, एक की मौत

मेरठ। शहर के पुराने और घनी आबादी वाले सुभाष बाजार जाहिदयान इलाके में सुबह मरम्मत के दौरान एक मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मकान के मलबे में कम से कम एक दर्जन लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। इस घटना से कोहराम मचा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है। अभी तक छह लोगों को निकाला जा चुका है जिनमें से एक की मौत हो गई। शेष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बनी है। घटनास्थल क्षेत्र की गलियां और सड़के अधिक संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नगर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के अनुसार जाहिदयान निवासी सुहेल पुत्र उस्मान की इस पुरानी बिल्डिंग में चाकू व तलवार, छोटी छुरियां, हैलमेट बनाने का काम होता था। बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर इन दिनों पत्थरों के लेंटर डालने का काम चल रहा था। उसके लिए दीवार खड़ी की जा रही थी। जहां दीवार खड़ी की जा रही थीं, उसके निचले हिस्से में फैक्ट्री के करीब दर्जन भर से ज्यादा कारीगर काम कर रहे थे। तभी करीब सवा दस बजे जब झमाझम बारिश हो रही थी, उसी दौरान अचानक खड़ी की गई दीवार भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के जिस हिस्से में फैक्ट्री के कारीगर काम कर रहे थे, दीवार उसकी छत पर गिरी। जिसकी वजह से यह छत भी गिर गई। परिणाम स्वरूप नीचे काम कर रहे विजय मोहन, महताब, सलीम, हनीफ, हसीन, हमीद, घनश्याम, लीलू, संजय, मेहरुदीन, इस्लामुदीन, अनीस, इरशाद, खेमू व शहजाद आदि मलबे में दब गए। दबने वालों में कुछ लोग मजदूर भी थे। मछेरान निवासी इब्राहिम की मौत हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मलवे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं जिनकी अभी तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:08 AM
'हैप्पी बर्थडे टू यू' गीत पर कॉपीराइट विवाद

लॉस एंजिलिस। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अंग्रेजी के सबसे प्रसिद्ध गाने के रुप में दर्ज 'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाना कॉपीराइट के विवाद में घिर गया है। गुड र्मानिंग टू यू प्रोडक्शन कंपनी ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कराया। इस कंपनी ने अपनी फिल्म हैप्पी बर्थ डे में इस गाने का इस्तेमाल किया था और इसे इसके लिए वार्नर म्यूजिक ग्रुप को 1500 डालर का भुगतान करना पड़ा। प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि 1893 में पहली बार इस गाने के इस्तेमाल का सबूत मिला है, इसलिए 1921 के आसपास इस गीत पर से कापीराइट हट जाना चाहिए था, लेकिन वार्नर ग्रुप अब भी इस प्रसिद्ध गाने पर अपना कापीराइट मानता है और वह इससे 50 लाख डालर से भी अधिक की कमाई करता है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:10 AM
35 साल से एक जैसे कपडे पहन रहे अमेरिकी दंपति

बास्टन। ऐसा कहा जाता है कि समय के साथ प्रेमी एक दूसरे के रंग मे रंग जाते है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स प्रांत मे एक ऐसा ही प्रेमी जोडी रहती है जो पिछले 35 साल से एक दूसरे के रंग मे रगे है। दरअसल यहां फिचबर्ग मे रहने वाले डोनाल्ड डान फीदरस्टोन और उनकी पत्नी नैन्सी फीदरस्टोन पिछले 35 साल से एक जैसे ही कपडे पहन रहे है। डोनाल्ड 1957 मे अमेरिकी पाप कल्चर की पहचान माने जाने वाले गुलाबी रंग के फलेंमिंगो के डिजाइनर के रूप मे प्रसिद्ध है। नैन्सी ने एक जैसे कपडे पहनने की आदत के पीछे कह कहानी सुनाते हुये कहा, जब मै डोनाल्ड से मिली थी तब वह गर्मी मे भी टाई और जैकेट पहने रहते थे। उनका लालन पालन औपचारिकता से भरे माहौल मे हुआ था इसीलिये भयंकर गर्मी मे भी वह अपनी जैकेट उतारने से मना कर देते थे। एक बार जब वह उमस भरी गर्मी मे मुझसे मिलनें आये तो ऐसा लग रहा था कि वह उबल रहे है। तभी मेरे दिमाग में एक विचार कौंंधा और मैने उन्हे बतौर उपहार हाफ स्लीव की शर्ट दी। नैन्सी ने कहा, मै जानती थी कि वह मेरा दिल नहीं दुखाना चाहेगे और शर्ट पहनेगे। मेरा यह आइडिया काम कर गया और जब हमारी शादी हो गयी तो भी मैने इनके लिये शर्ट बनाना नहीं छोडा। उन्होने ने कहा, डोनाल्ड की शर्ट बनाने के बाद जो कपडा बचता तो मै उससे अपना टाप या ब्लाउज बना लेती थी।उस समय हाई स्कूल के बच्चे एक दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिये मैचिंग कपडे पहनते थे।लोग हमारी तारीफ करते थे और कई बार अजनबी लोग भी हमारे मैचिंग कप्उे देखकर हमसे बात करने आ जाते ।.. नैन्सी ने कहा, इसके बाद डोनाल्ड ने मुझे सलाह दी कि क्यो ना हम पैट भी ऐ जैसे ही पहने। पहले हम सिर्फ सप्ताहांत मे ऐक जैसे कपडे पहनतोो लेकिन बाद मे हम हमेशा एक जैसे कपडे पहनने लगे। धीरे धीरे मै जैकेट, स्वेटर, कोट बगैरह भी बनाना जान गयी इसीलिये मैचिंग कपडे पहनने मे हमे कोई दिक्कत नहीं आयी। उन्होने कहा, अब इस बात को 35 साल हो गये। हमारे पास चार वार्डरोब है जो हमारे मैचिंग कपडो से भरे है। हर मौसम के अनुसार हमारे पास कपडे है। सारे कपडे हम एक जैसे ही पहनते है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:14 AM
संघीय मोर्चा आज की राजनीति में बिल्कुल ही प्रासंगिक है : तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता। संघीय मोर्चे के अपने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक पदिृश्य में इसकी पूरी प्रासंगिकता है क्योंकि संप्रग तेजी से खिसकता जा रहा है जबकि भाजपा पर्याप्त ढंग से विकल्प के रूप में उभरने में असमर्थ है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और अपनी नेता ममता बनर्जी के इस विचार का विरोध करने के लिए वामदलों पर प्रहार भी किया। तृणमूल नेता एवं पार्टी सांसद सौगत राय ने कहा, ‘संघीय मोर्चे का विचार वर्ष 2014 के संसदीय आम चुनाव के बाद देश की जनता को विकल्प देने के लिए है।’ वह संघीय मोर्चे के विचार का भाकपा नेता ए. बी. बर्धन के विरोध पर प्रतिक्रिया कर रहे थे। भाकपा नेता ने कहा था कि ऐसा मंच न तो व्यावहारिक होगा और न ही वह लोगों में विश्वास जगा पाएगा। तृणमूल नेता ने कहा, ‘यह (विचार) आज की राजनीति में बिल्कुल प्रासंगिक है, क्योंकि संप्रग तेजी से खिसकता जा रहा है और भाजपा पर्याप्त ढंग से नहीं उभर रही।’ उन्होंने कहा,‘श्रीमान् वर्धन वामदलों की कुंठा प्रकट कर रहे हैं, क्योंकि वे अब राष्ट्रीय राजनीति में अप्रसांगिक हैं। फिलहाल वे (वामदल) कहीं भी या किसी भी बड़े राज्य में वर्चस्व की स्थिति में नहीं हैं।’ राय से जब पूछा गया कि जब गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई विकल्प बनाने की वार्ता वार्ता बढ़ रही है, तब क्या वामदल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और जदयू अध्यक्ष शरद यादव से बातचीत कर ममता को मात देने की कोशिश कर रहे है, उन्होंने कहा, ‘वामदल इस चरण में ममता को मात देने की स्थिति में हैं ही नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘ममता प्रासंगिक है क्योंकि वह अपने राज्य पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में विधायकों एवं सांसदों के साथ काफी मजबूत हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रस्तावित तीसरे मोर्चे का विचार गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई क्षेत्रीय दलों के बीच चुनाव पूर्व तालमेल को लेकर दिया गया, उन्होंने कहा, ‘कुछ साझे विचारों के साथ ही अनौपचारिक चुनाव-पूर्व मोर्चा शक्ल ले सकता है लेकिन चुनाव के बाद के परिदृश्य में ही संघीय मोर्चा वाकई महत्वपूर्ण होगा। ’’ राय ने कहा कि अपने अपने राज्यों में मजबूत दल साथ आकर राज्यों के अधिक अधिकार का सवाल उठा सकते हैं ताकि उन्हें केंद्र की दया पर निर्भर नहीं रहना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘और वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी संप्रग और हिंदुत्व को बढावा देने वाली भाजपा का विकल्प दे सकती हैं। इसी विचार के साथ संघर्ष मोर्चा का प्रस्ताव रखा गया।’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:14 AM
नीतीश ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अपने आवास पर दावत दी थी : लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने घोर विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से नाता मुसलमानों का वोट बटोरने के लिए तोड रहे हैं। लालू ने यहां संवादाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उन्हें भोजन कराने वाले अवसरवादी नीतीश भाजपा से नाता नरेंद्र मोदी के नाम पर मुसलमानों का वोट बटोरने के लिए तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगे के बाद राजग सरकार में शामिल रामविलास पासवान मंत्रिमंडल से निकल गए थे, लेकिन उसी मंत्रिमंडल में चिपके रहे। लालू ने नीतीश पर साबरमति ट्रेन में लगी आग की घटना की रेल मंत्री रहते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नरेंद्र मोदी के इशारे पर जांच नहीं कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश और शरद को उनके परामर्शदाता वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आरएसएस और भाजपा द्वारा किनारे किये जाने का सबसे अधिक वियोग है। लालू ने नीतीश और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर मतलब के यार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडल आयोग के लिए संघर्ष करने वाले ये लोग कमंडल के शरण में चले गए और आज मुसलमानों का वोट बटोरने के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। नीतीश और शरद सहित जदयू के अन्य नेताओं को दल बदलु होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि ये स्वयं को समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह का अनुयायी बताकर आज तरह-तरह की बाते करते रहे हैं। फेडरल फ्रंट के गठन पर टिप्पणी करते हुए लालू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की तरह नीतीश किसी के साथ नहीं रहते, क्योंकि इनका कोई सिद्धांत नहीं है। लालू ने नीतीश पर जनप्रतिनिधियों को महत्व नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास में घुसने नहीं देते थे। लेकिन संकट के समय उनको अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की याद आ रही है। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में जदयू में टूट की संभावना जताते हुए दावा किया कि जदयू के विक्षुब्ध करीब 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। जदयू भाजपा-जदयू की इस रामलीला पर राज्य की जनता बहुत नजदीक से नजर रखे हुए है और अखबारों में विज्ञापन के जरिए बिहार में विकास और बिहार मॉडल का झूठा प्रचार करते रहे हैं और प्रदेश की जनता इन दोनों की बेहतर ढंग से धुलाई करेगी। नीतीश के कांग्रेस से जुड़ने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर लालू ने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि ऐसा होता है तो वह हनुमान जी को लड्डू चढ़ाएंगे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:15 AM
आतंकवादियों का महिला कालेज की बस पर हमला, बंदूकधारियों का अस्पताल पर कब्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने महिला विश्वविद्यालय की एक बस में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा था। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं। यह शक्तिशाली विस्फोट आज दोपहर ब्रेवरी रोड स्थित सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय के परिसर में खड़ी एक बस में हुआ। बम बस के अंदर रखा गया था और विस्फोट के समय इसमें छात्राएं और संकाय सदस्य सवार थीं। ये सब कक्षाएं पूरी होने के बाद बस में घर जाने का इंतजार कर रही थीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मरने वाली सभी 11 छात्राएं विश्वविद्यालय की थीं। इस हादसे में 22 अन्य घायल हैं जिसमें ज्यादातर छात्राएं हैं। उन्हें पास के बोलन मेडिकल कांपलेक्स में भर्ती कराया गया। कई लड़कियों को गंभीर चोटें आई हैं और विस्फोट के बाद बस में आग लग गई। बस पर हमले के करीब एक घंटे बाद इस अस्पताल के अंदर एक विस्फोट हुआ जिसके बाद कई हथियारबंद आतंकवादियों ने अस्पताल के अंदर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जियो न्यूज चैनल ने खबर दी है कि पुलिस प्रमुख तथा बलूचिस्तान के मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ असैन्य तथा पुलिस अधिकारी अस्पताल में मौजूद थे और गोलीबारी में क्वेटा के उपायुक्त अब्दुल मंसूर की मौत हो गई। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि अस्पताल में विस्फोट के समय सुरक्षाकर्मी और पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में लोग बाहर खड़े थे। सुरक्षाबलों ने अस्पताल को चारों ओर से घेर लिया और आतंकवादियों को निशाना बनाया। कुछ आतंकवादी अस्पताल की छत पर पहुंचे गये और इमारत में घुसने का प्रयास करने वाले हर व्यक्ति पर गोलीबारी की। किसी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस विस्फोट से कुछ घंटे पहले आतंकवादियों ने क्वेटा से 120 किलोमीटर दूर जियारत में 121 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत पर हमला करके इसे नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना अपने जीवन के अंतिम दिनों में इसी इमारत में रहे थे। हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:15 AM
जरूरत पड़ी तो कांग्रेस करेगी नीतीश सरकार को बचाने में सहयोग : वर्मा

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज जदयू ने भले ही अब तक भाजपा नीत राजग से अलग होने के बारे में कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया है लेकिन केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने जरूरी होने पर बिहार में नीतीश सरकार को कांग्रेस के सहयोग की घोषणा कर दी है । जिले के उतरौला कस्बे के एक मदरसे में आयोजित स्वागत समारोह के मौके पर वर्मा ने आज यहां मीडिया से बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी उनकी सरकार को बचाने में सहयोग करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार के कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: में शामिल होने की संभावना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उपर बातचीत चल रही है इसलिए इस पर अभी कुछ बोलना ठीक नहीं है। वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में आने के बाद उन्हें आटे दाल का भाव मालूम हो जायेगा। उन्होंने मोदी के साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और समाजवादी मुखिया मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि तीनों ही ‘लोकतंत्र के हत्यारे’ हैं। वर्मा ने नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर के किसानों से लोहा बटोर कर सरदार सरोवर बांध पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा बनवाए जाने की योजना का मखौल उड़ाते हुए कहा कि एक तरफ मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने की बात करते हंै तो दूसरी तरफ कांग्रेस को हटाने का नारा देते हैं, यह तो उनका ‘दोगलापन’ है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:16 AM
कांग्रेस ने कहा कि जदयू धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाला दल है

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के भाजपा नेतृत्व वाले राजग गठबंधन से अलग होने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस ने जदयू को धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाला दल बताया । कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, जदयू समान विचार वाला दल है जिसका धर्मनिरपेक्षता में विश्वास है । वह एक ऐसे दल के साथ गठबंधन में है जिससे उसकी विचारधारा मेल नहीं खाती । भक्त चरण दास की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि जदयू को संप्रग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जायेगा । जदयू राजग का दूसरा सबसे बड़ा घटक है और भाजपा के साथ उसका करीब 17 साल का साथ है । गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद जदयू और भाजपा के बीच तल्खी बढती जा रही है और रिश्तों के टूट के कगार पर पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं। दास ने कहा कि समान विचारधारा वाले दल पहले भी एक साथ आये हैं और भविष्य में भी एक साथ आ सकते हैं । देश के हित में समान विचारधारा वाली ताकतों का राजनीतिक गठजोड़ किसी भी समय हो सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता इस सवाल के जवाब को टाल गये कि बिहार में उसका स्वभाविक सहयोगी कौन है राजद या जदयू और इनमें से किसको वह ज्यादा धर्मनिरपेक्ष मानते हैं। बिहार में जदयू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल है जो संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहा है । बिहार में 2009 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस और राजद ने अलग अलग लड़ा था । संप्रग की पिछली सरकार में राजद शामिल था और लालू रेल मंत्री थे । इस सवाल पर कि जदयू और राजद में से कांग्रेस किसको पसंद करेगी उन्होंने कहा कि दोनों दल धर्मनिरपेक्षता की वकालत करते हैं आज हम राजद के साथ हैं । इस पर कोई भ्रम नहीं है। कल कोई स्थिति बनती है तो हमारे नेता इस पर गौर करेंगे । इस पर टिप्पणी करने का हमारे लिए यह समय नहीं है । दास ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों का राजनीतिक गठजोड़ संभव है बशर्ते कि ये दल देश के विकास के लिए चिंतित हों । इस सवाल पर कि क्या कोई तीसरा मोर्चा बन सकता है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में अनेक राजनीतिक दल हैं जिनकी अपनी नीतियां हैं । कोई गठजोड़ बन सकता है लेकिन सिर्फ कांग्र्रेस ही है जो देश में एक स्थायी सरकार दे सकती है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:17 AM
जदयू के बिना बिहार में भाजपा कुछ भी नहीं : देव

त्रिसूर (केरल)। केंद्रीय मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने कहा कि अगर जदयू राजग से नाता तोड़ लेती है तो बिहार में भाजपा की स्थिति काफी दयनीय हो जाएगी और वह ‘शून्य’ पर आ जाएगी। देव ने नजदीकी मुलमकुन्नाथुकावू में साउथ एशियन स्कूल आफ लोकल गवर्नेंस में संवाददाताओं से कहा कि जदयू बिहार आधारित है। अगर उसने राजग से खुद को अलग कर लिया तो राष्ट्रीय स्तर पर इसका बहुत अधिक महत्व नहीं होगा। जदयू के राजग से अलग हो जाने से पड़ने वाले राजनैतिक प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर पंचायत राज मंत्री ने कहा, ‘मनोवैज्ञानिक प्रभाव होगा।’ उन्होंने कहा कि जदयू के बिना भाजपा बिहार में कुछ भी नहीं है। संघीय मोर्चा के हकीकत का रूप ले लेने पर आगामी आम चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘अटकल’ है और साकार होने से मीलों दूर है। इससे पहले मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान पंचायती राज पर एक कार्यशाला में हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:19 AM
भाजपा से जदयू का संबंधविच्छेद लगभग तय

पटना। बिहार में भाजपा और जदयू का संबंध विच्छेद लगभग तय दिख रहा है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाजपा में नरेन्द्र मोदी का कद बढाये जाने की स्थिति के मद्देनजर गठबंधन पर अंतिम निर्णय करेंगे सत्रह वर्ष पुराने गठबंधन के टूटने का संकेत जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कल दिया जब उन्होंने कहा कि टूट की घोषणा महज औपचारिकता है। जदयू प्रमुख शरद यादव के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी सांसदों, विधायकों समेत कई अन्य नेताओं के साथ चर्चा की। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद भाजपा में मोदी का कद बढाये जाने के बाद की स्थिति में नीतीश और यादव को पहले ही गठबंधन पर निर्णय करने के लिए अधिकृत कर चुकी है। दोनों दलों के संबंधों में उस समय और गिरावट आ गई जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार राजग के संयोजक एवं भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार के आमंत्रण को नजरंदाज कर दिया। ऐसा लगता है कि भाजपा भी इस स्थिति के लिए तैयार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा बिहार के हित में संयम बरतते हुए गठबंधन को चलाना चाहती है और वह जदयू के निर्णय की ‘प्रतीक्षा’ कर रही है। जदयू और भाजपा के बीच 17 साल पुराने संबंध खत्म होने का संकेत मिलने पर वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की। बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे ने नीतीश से नहीं मिलने के प्रदेश पार्टी नेताओं के निर्णय का बचाव किया। पांडे ने संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों घटकों के बीच खराब होते माहौल में सुशील कुमार मोदी और नंदकिशोर यादव का मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर जाने की कोई जरूरत नहीं थी।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे प्रदेश स्तर के नेता हैं और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं, इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता ही बात कर सकते हैं। बिहार सरकार में पथ निमार्ण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नीतिन गडकरी वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सहित सभी बडे मुद्दों पर बात करते रहे हैं। ‘ऐसे में यह मामला हम लोगों के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत नहीं आता। इसलिए मिलने का कोई औचित्य नहीं है।’ बहरहाल, शिक्षा मंत्री एवं जदयू नेता पी के शाही ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि भाजपा के दोनों नेता मुख्यमंत्री के आवास पर नहीं आए, जबकि नीतीश एवं जदयू के अन्य वरिष्ठ नेता उनका इंतजार करते रहे। जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी और फूट डालने वाला बताते हुए कहा कि वह सभी वर्गो को साथ लेकर नहीं चल सकते हैं। आमतौर पर माना जाता है कि तिवारी नीतीश के विचारों को अभिव्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कल जो कुछ कहा, उसके बाद गठबंधन को बचाने के लिए कुछ भी शेष नहीं बचा है। ‘यह (टूट की घोषणा) महज औपचारिकता रह गई है।’ जदयू नेता ने कहा, ‘हम इस बारे में स्पष्ट आश्वासन चाहते थे कि किसी भी परिस्थिति में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा लेकिन राजग को बचाने के लिए भाजपा से बातचीत के दौरान हमें ऐसा आश्वासन नहीं मिला’ उन्होंने कहा, ‘मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने का आश्वासन नहीं देकर भाजपा ने हमें राजग के बाहर होने को विवश किया है।’ नीतीश से उनके आवास पर मुलाकात से पहले जदयू प्रमुख शरद यादव ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘स्थिति कल स्पष्ट होगा।’ पार्टी महासचिव के सी त्यागी के साथ यहां आए शरद ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम के मद्देनजर राजग के साथ संबंध रखने या नहीं रखने के विषय पर निर्णय करने के लिए मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं से चर्चा करने के लिए यहां आया हूं।’ पटना आने के तत्काल बाद शरद एक अणे मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास गए और उनके साथ चर्चा की।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:19 AM
इन्फोसिस को फिर से संवारने में लगेंगे 3 साल, लेने होंगे कड़े फैसले : मूर्ति

बेंगलूरू। इन्फोसिस को बुरे दौर से निकालने के लिये वापस बुलाये गये इसके चेयरमैन एन.आर. नारायणमूर्ति ने आज कहा कि इन्फोसिस को फिर से नई उंचाईयों पर पहुंचाने के लिये भगीरथ प्रयास करने होंगे और इसमें कम तीन 3 साल का समय लगेगा। इस दौरान कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो पीड़ादायक हो सकते हैं। सेवानिवृति के बाद एक बार फिर इन्फोसिस की कमान संभालने वाले मूर्ति ने कंपनी की 32वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुये कहा ‘चुनौती कड़ी है और काम मुश्किल।’ सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इन्फोसिस पिछले कुछ समय से निराशाजनक परिणाम दे रही है जिससे निवेशकों में चिंता बढ गई है। कंपनी को फिर से उंचाई पर पहुंचाने के लिये दो सप्ताह पहले ही नारायणमूर्ति को कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया। शेयरधारकों को संबोधित करते हुये मूर्ति ने कहा, ‘कुशल गुणवत्ता और पूरी लगन के साथ काम करने वाली टीम होने के बावजूद जैसा हम चाहते हैं उस तरह का इन्फोसिस बनाने में कम से कम 36 महीने का समय लगेगा। इस प्रक्रिया में कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो कि बाद में पीड़ादायक हो सकते हैं।’ मूर्ति ने अगले तीन साल के दौरान कंपनी की इस अहम यात्रा में शेयरधारकों से उनके समर्थन का आह्वान किया। स्थिति को समझने, समर्थन देने और आगे बढने में प्रोत्साहन की अपील की। मूर्ति ने इन्फोसिस के कार्यकारी की भूमिका सात साल पहले छोड़ दी थी और अगस्त 2011 को वह कंपनी से सेवानिवृत्त हो गये थे। के.वी. कामत के स्थान पर एक जून 2013 को फिर से उन्हें कंपनी का कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया। कामत के कार्यकाल में कंपनी के शेयर 15 प्रतिशत गिर गये थे। कईयों को चौंकाने वाली पहल के तहत मूर्ति अपने साथ अपने बेटे रोहन मूर्ति को अपने कार्यकारी सहायक के तौर पर कंपनी में ले आये। मूर्ति ने कहा कि कंपनी को अल्पसमय में ही बड़ी कमाई वाले आउटसोर्सिंग परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी को मध्यम से दीर्घकाल में राजस्व कमाई की पहली दो स्ट्रीम में अपनी तरक्की करनी होगी। पहली दो राजस्व स्ट्रीम में सलाहकार सेवाओं सहित संपूर्ण साफ्टवेयर निदान, प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुये उंचा मार्जिन हासिल करना और बौद्धिक संपदा आधारित निदान विकसित करना शामिल है। मूर्ति ने कहा कि अगले तीन से पांच साल के दौरान कंपनी तीसरे चरण के कारोबार पर गौर करेगी और बड़े आउटसोर्सिंग सौदों को हासिल करने में कामयाबी पर ध्यान देगी। नारायण मूर्ति ने कहा कि अमेरिका में नये आव्रजन विधेयक पर जारी चर्चा एक तरह से नवप्रवर्तन के लिये बेहतर संभावना है तो दूसरी यह वृद्धि के रास्ते की चुनौती है और वह चाहते हैं कि इन्फोसिस का प्रत्येक कर्मचारी इसे एक संभावना के तौर पर देखे। उन्होंने शेयरधारकों से कहा कि कंपनी लागत को उम्मीद के अनुरप रखने और फिजूलखर्ची रोकने पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, ‘हम बचे धन को कुछ उत्पादक निवेश में लगायेंगे जो इन्फोसिस को एक बार फिर नेतृत्व की भूमिका में लाने के लिये जरूरी है।’ उन्होंने कंपनी के बिक्री विभाग से जुड़े कार्यबल को अधिक प्रभावी बनाने और उसमें प्रतिभा लाने के साथ साथ गुणवत्ता में सुधार लाने और उन्हें हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मूर्ति ने कहा, ‘हम अपनी वृद्धि दर को बढ़ाने के लिये लचीली मूल्य नीति अपनाएंगे।’ इन्फोसिस ने गुरुवार को ही सभी पात्र कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की। इस घोषणा को कंपनी में मूर्ति के आने के बाद पहले ठोस कदम के तौर पर देखा गया। इस मौके पर कामत ने अपने संबोधन में कहा कि मूर्ति कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर लौटकर कंपनी को रणनीतिक निर्देशन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘फिर से कार्यकारी चेयरमैन बनने पर सहमत हुए मूर्ति कंपनी को ऐसे समय में दिशा प्रदान करेंगे जब उद्योग ढेरों चुनौतियों से जूझ रहा है। वह ऐसे समय में कंपनी को रणनीतिक निर्देशन प्रदान करेंगे।’ कामत ने कहा कि मूर्ति की उद्यमशीलता और नेतृत्व के रिकार्ड के साथ ही प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गहरा अनुभव इन्फोसिस को फिर से अग्रणी स्थान पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह इन्फोसिस को फिर से अग्रणी स्थान पर पहुंचाएंगे।’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:20 AM
छत पर सो रही किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार

गाजियाबाद। जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ छत पर सोते समय एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना को लेकर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार विजयनगर के बागू में एक किशोरी कल रात वह छत पर सो रही थी। इसी दौरान मकान मालिक के पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को डाक्टरी मुआयने के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:20 AM
ट्रेन से उतारी गई लड़कियां

गाजियाबाद। यहां कल रात करीब ढाई बजे पुलिस ने ट्रन रूकवाकर लगभग 15 लड़कियों को मानव तस्करी की आशंका पर पूछताछ के लिए उतरवा लिया। लड़कियों को इसके बाद राजनगर स्थित बाल कल्याण समिति ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के साथ इस अभियान में जुड़े आशीदीप फाउंडेशन के गौरव कुमार ने बताया कि कानपुर चाईल्डलाइन से सूचना मिली थी कि 15 से 20 लड़कियों को दिल्ली ले जाया जा रहा है। उन्हें रात उतराया गया। कुमार ने बताया कि पकड़ी गई अधिकतर लड़कियां अपनी उम्र 20 से 22 साल बता रही हैं, जबकि उनके पहचान पत्र पर उम्र 15 से 16 आ रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:21 AM
पेट्रोल दो रुपए महंगा, रुपया कमजोर पड़ने से बढ़े दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम आज 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए। इस महीने पेट्रोल की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी हुई है। डालर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ने से आयात महंगा हो गया, इसलिए दाम बढ़ाए गए। पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी आज मध्य रात्रि से लागू होगी। दो रुपए की वृद्धि में स्थानीय बिक्री कर अथवा वैट शामिल नहीं है। इसलिए वास्तविक मूल्यवृद्धि इससे ज्यादा होगी। डीजल के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.40 रुपए बढकर 66.39 रुपए हो गए, जो पूर्व में 63.99 रुपए थे। इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को पेट्रोल के दाम में 75 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की थी। मुंबई में पेट्रोल के दाम 2.52 रपये बढ़कर 74.60 रुपए प्रति लीटर हो गये, जबकि कोलकाता में दाम 71.29 रुपए से बढकर 73.79 रुपए प्रति लीटर हो गये। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 2.54 रुपए बढकर 69.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गये। इंडियन आॅयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘पिछली बार की गई मूल्य वृद्धि के बाद से डालर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हुआ है और यह 55.32 से गिरकर 57.08 रपये प्रति डालर रह गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भी बढे हैं। इन दोनों कारकों के चलते पेट्रोल के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।’ दूसरी ओर, इस साल जनवरी में सरकार द्वारा सार्वजनिक तेल कंपनियों को डीजल के दाम बढ़ाने के लिए अधिकृत किए जाने के बाद से डीजल के दाम पांच बार बढ़ाए गए हैं। हालांकि, यह मूल्यवृद्धि हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर रही। डीजल के मूल्य में अगला संशोधन इस महीने के अंत तक हो सकता है। उन्होंने बताया कि डीजल बिक्री पर घाटा इस महीने की शुरुआत में 4.87 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 6.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, तेल कंपनियों को केरोसिन पर 27.75 रपये प्रति लीटर और रसोई गैस पर 335.14 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का घाटा हो रहा है। कंपनी ने कहा कि वर्तमान दर पर आईओसी को चालू वित्त वर्ष के अंत तक कुल करीब 60,000 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है, जबकि समूचे उद्योग को (आईओसी व अन्य सार्वजनिक तेल कंपनियां) करीब 1,12,500 करोड़ रुपए की वसूली का नुकसान होने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:21 AM
मालदा नौका हादसा : मरने वालों की संख्या नौ हुई

मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गंगा नदी से सात और शव निकाले जाने के साथ ही नौका हादसे में मृतकों की संख्या बढकर नौ हो गयी। मालदा के जिलाधिकारी जी. किरण कुमार ने पीटीआई को बताया कि 31 लोग तैरकर किनारे आ गए थे जबकि छह लोगों को स्थानीय निवासियों ने बचा लिया। स्थानीय लोगों द्वारा बचाए गए लोगों में से पांच को माणिकचक अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि एक को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में सात पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में एक 12 साल का लड़का शामिल है। नाव और नाविक का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। नाव पर 50-55 लोग सवार थे। नाव कल गंगा नदी में बीच धारा में डूब गयी थी। उस समय मौसम खराब था और तेज हवाएं चल रही थीं। उन्होंने बताया कि कोलकाता के 35 सदस्यीय आपदा प्रबंधन दल समेत पांच बचाव दल बचाव काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:22 AM
आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जरों की बैठक 30 जून को दिल्ली में

जयपुर। राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण देने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे गुर्जर समाज के एक धडे की बैठक 30 जून को दिल्ली में होगी। आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना के अनुसार समाज की चंदवाजी देव का हडमाडा में सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रस्तावित बैठक में अब तक के आन्दोलन की समीक्षा कर निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से पृथक हुआ गुर्जर समाज का यह धडा गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर पिछले दिनों प्रदेश के पांच स्थानों से जयपुर कूच शुरू किया था। लेकिन राज्य सरकार के आश्वासन के बाद जयपुर कूच स्थगित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:22 AM
कनिमोई की संपत्ति तीन गुणा से भी अधिक बढी

चेन्नई। द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई की संपत्ति पिछले छह साल में 8.56 करोड़ रूपए से तीन गुणा से भी अधिक बढकर 26.67 करोड़ रूपए हो गयी है। द्रमुक सुप्रीमो एम करूणानिधि की बेटी कनिमोई ने राज्यसभा सीट के लिए आज दाखिल अपने हलफनामे में घोषणा की कि उनके पास 26.67 करोड़ रूपए मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति है। उनकी कुल घोषित संपत्ति में 16.67 करोड़ रूपए की चल संपत्ति एवं 10 करोड़ रूपए की अचलत संपत्ति शामिल हैं। वर्तमान राज्यसभा सदस्य ने छह साल पहले अपनी संपत्ति 8.56 करोड़ रूपए की घोषित की थी। द्रमुक ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया है। कनिमोई ने कहा कि कलेंगनर टीवी प्राइवेट लिमिटेड में उनके दो करोड़ रूपए मूल्य के शेयर हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:22 AM
बच्चे के साथ पुलिसकर्मी ने किया दुराचार, बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तार

जालंधर। जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने आठ साल के बच्चे साथ कथित रूप से अप्राकृतिक दुराचार किया। इसके बाद जालंधर के पुलिस आयुक्त ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है और पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जालंधर के देहात पुलिस अधीक्षक राजिंदर सिंह ने यहां बताया कि मकसूदां थाने के गुदईपुर इलाके में किराये पर रहने वाले एक श्रमिक के आठ वर्षीय बेटे के साथ कमिश्नरेट पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल संजीव कुमार ने कथित रूप से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त उसके माता पिता घर में नहीं थे। इस संबंध में देहात पुलिस के मकसूदा थाने में भरतीय दंड संहिता की धारा 376 एवं अन्य में मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले शहर के पुलिस आयुक्त गौरव यादव ने आज यहां बताया, ‘बच्चे के साथ शुक्रवार की रात अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी पुलिसकर्मी संजीव कुमार को आज सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वह बतौर हेड कांस्टेबल शहर के चार नंबर थाने में तैनात था।’ यादव ने यह भी बताया कि जालंधर देहात पुलिस ने आज गिरफ्तार भी कर लिया है। सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ जल्दी ही अदालत में चालान पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कल रात पति पत्नी दोनों काम पर गए थे और संजीव उनके बेटे को बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ कथित रूप से अप्राकृतिक दुराचार किया। उन्होंने बताया कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पास पडोस के लोग जब आये तो वर्दी में ही इस नृसंस कार्य को अंजाम दे रहा पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:23 AM
बम हमले में दो पाकिस्तानी रेंजर्स सहित आठ घायल

कराची। कराची के उत्तर नजीमाबाद क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर आज आतंकवादियों द्वारा किये गये बम हमले में अर्द्धसैनिक बल के दो जवानों और एक पुलिसकर्मी सहित आठ लोग घायल हो गये। सिंध पुलिस प्रवक्ता एसएसपी इमरान शौकत ने कहा कि आतंकवादियों ने नजीमाबाद के कटी पराही क्षेत्र में एक रेंजर्स चौकी पर पहले एक हथगोला फेंका। उन्होंने कहा कि दूसरा विस्फोट रिमोट की मदद से किया गया जो चौकी के पास रखा गया था। इसमें कम से कम आठ लोग घायल हो गये।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:23 AM
भारत ने नेपाल में चुनाव घोषणा का स्वागत किया

काठमांडो। भारत ने 19 नवंबर को नेपाल में संविधान सभा के चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि चुनाव देश में शांति, स्थिरता, प्रगति और समृद्धि का दौर लेकर आएंगे। भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया कि हम नेपाल सरकार द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह नेपाल की जनता की सामूहिक इच्छा को प्रदर्शित करती है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:24 AM
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ें महिलाएं : उमर

बड़गाम (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या और नशे की लत जैसी सामाजिक बुराइयों से मुकाबले में अहम भूमिका निभानी चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए ‘उम्मीद’ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उमर ने कहा, ‘समाज जिन सामाजिक-आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है उसका मुकाबला करते हुए महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या और नशे की लत जैसी बुराइयों पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर ध्यान देना होगा ।’ उमर ने कहा कि ‘उम्मीद’ के तहत संगठित होेने वाले महिला समूहों को इन बुराइयों को खत्म करने में विशेष भूमिका निभानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इन समस्याओं पर रोक नहीं लगायी गयी तो आने वाले दिनों में ये राज्य के लिए गंभीर चिंता का सबब बन सकते हैं। उमर ने इस कार्यक्रम के लिए 750 करोड़ रूपए का अुनदान देने पर केंद्र का शुक्रिया अदा किया और इसकी कामयाबी के लिए अपनी ओर से हरसंभव समर्थन का भरोसा दिलाया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:24 AM
मलेशिया में भारतीय मूल का नेता गंभीर रूप से घायल

कुआलालंपुर। अज्ञात बंदूकधारियों ने जोहोर प्रांत में मलेशिया में भारतीय मूल के एक नेता को गोली मार दीं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ‘मलेशिया स्टार’ ने खबर दी है कि बी मणिकाम गुरूवार को यांग पेंग के तमान देसा में अपने घर के बाहर एक दोस्त से बातचीत कर रहे थे, तभी उन्हें कई गोलियां मारी गईं। दोनों लोगों को बातू पहात अस्पताल में भर्ती कराया गया। मणिकाम की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कारोबारी रंजिश या राजनीतिक कारण सहित सभी कोणों पर जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:24 AM
अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम फटा, पांच पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में एक पुलिस वैन के सड़क किनारे फटे बम की चपेट में आने से पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घटना के समय पुलिसकर्मी प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने जा रहे थे। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय ने कहा कि पाकतिया प्रांत में तड़के हुए इस विस्फोट में सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये। वैन अधिकारियों को लेकर जानिकाहिल जिले के एक प्रशिक्षण केन्द्र जा रही थी। मरने वालों में राष्ट्रीय पुलिस के दो और स्थानीय पुलिस के तीन सदस्य शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:25 AM
वयोवृद्ध भाकपा नेता सत्यपाल डांग का निधन

अमृतसर। पंजाब में आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ लड़ाई में आगे रहने वाले वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता सत्यपाल डांग का यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनकी पत्नी विमला डांग भी भाकपा की नेता थीं। उनका मई 2009 में निधन हो गया था। दम्पति ने दलितों के लिए सतत संषर्घ किया और फैसला किया कि वे कोई संतान नहीं होने देंगे ‘क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि लोगों के संघर्ष से उनका ध्यान बंटे।’ लाहौर के शेखुपुरा जिले में 1920 में जन्मे सतपाल डांग ने कश्मीरी पंडित विमला से विवाह किया। विमला ने लाहौर के किनार्ड कालेज फॉर वूमेन से स्नातक की डिग्री ली थी। विमला के वर्ष 1952 में प्राग में अंतरराष्ट्रीय यूनियन आफ स्टूडेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद लौटने पर उन्होंने मुम्बई में डांग से विवाह किया। विवाद के बाद दोनों यहां स्थित चेहर्ता आ गए। ब्रिटिश काल के दौरान दोनों भूमिगत हो गए थे। सतपाल ने उस समय देश के लोगों का ध्यान आकृष्ट किया जब उन्होंने वर्ष 1967 में राज्य के कांग्रेसी मुख्यमंत्री गुरमुख सिंह मुसाफिर को बड़े अंतर से हराया। उन्होंने अमृतसर पश्चिम विधानसभा सीट 1980 तक बरकरार रखी और गैर कांग्रेसी सरकार में एक मंत्री भी रहे। उन्होंने वर्ष 1980 में यह सीट कांग्रेस के सेवा राम अरोड़ा को गंवा दी। वर्ष 1992 के चुनाव में विमला डांग ने यह सीट भाकपा के लिए जीती। दम्पति भाकपा के राष्ट्रीय परिषद से संन्यास ले लिया और इस आधार पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया कि राजनीतिक पद के लिए एक आयु सीमा होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:26 AM
हिमाचल में फोन टैपिंग मामले की जांच पूरी, रिपोर्ट सौंपी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित फोन टैपिंग मामले की जांच पूरी हो गई है तथा राज्य पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार ब्यूरो ने आज रिपोर्ट सौंपने के साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की। जांच दल का नेतृत्व करने वाले उप पुलिस महानिरीक्षक ए पी सिंह ने कहा, ‘जांच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट एडीजीपी (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक) पृथ्वी राज को सौंप दी गई है।’ सिंह ने जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों का खुलासा करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सरकार पर है कि वह रिपोर्ट का अध्ययन करे और आवश्यक कार्रवाई करे। सरकार में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेलीग्राफ कानून और सूचना प्रौद्योगिकी कानून का उल्लंघन किया गया है, फोन को सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लिये अवैध रूप से टैप किया गया। कुछ लोगों के फोन टैप करने की अनुमति बार बार ‘बेहद कमजोर आधार’ पर ली गई। टैप की गई बातचीत के रिकार्ड की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि सबूत को अधिकतम छह महीने की अवधि में नष्ट नहीं किया गया और कुछ मामलों में बातचीत में प्राप्त सबूत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जो कि अपराध है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आडियों फाइलों को स्कैन नहीं किया क्योंकि फाइलों की संख्या 70 हजार से अधिक थी और उन्हें स्कैन करने में कई महीने और वर्षों का समय लग जाता। सूत्रों ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में जिन लोगों के फोन टैप किये गए उनमें नेता, नौकरशाह और कुछ पत्रकार शामिल थे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:28 AM
जदयू द्वारा बेवजह बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं हैं : संघ

नई दिल्ली। मोदी विरोध के चलते भाजपा से नाता तोड़ने की जदयू की तैयारियों के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चेतावनी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के सत्ता में आने की प्रबल संभावनाओं पर कुठाराघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। उसने कहा, जदयू द्वारा बेवजह बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं है। संघ ने कहा, ‘अभी जो समझने वाली बात है, वह यह है कि जनता के साथ किसी तरह का छल नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अभी काफी समय है और स्वाभाविक है कि उचित समय पर सभी संबंधित दलों से सलाह मश्विरा करके निर्णय होगा।’ इसने कहा, इस घड़ी जनता की आकांक्षा यह है कि वह संप्रग को किसी कीमत पर नहीं चाहती है। लेकिन संप्रग को सत्ता से बेदखल करने के लिए राजग को एक रहना जरूरी होगा। उसने कहा, ‘ऐसे मौके पर जो भी मिथ्या आधार पर गठबंधन को कमजोर करेगा उसे जनता को जवाब देना होगा। आखिरकार सभी पार्टियां केवल जनता के प्रति जवाबदेह हैं।’ नरेन्द्र मोदी की पैरवी करते हुए संघ के मुखपत्र ‘आर्गेनाइजर’ के संपाद्कीय में कहा गया कि समाज के सभी वर्ग देश का नेतृत्व करने और उसे प्रगति तथा खुशहाली की ओर ले जाने के उद्देश्य से उन्हें सबसे उपयुक्त व्यक्ति मानते हैं। उसने कहा, निस्संदेह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अभी समय नहीं आया है, क्योंकि चुनावों की अभी घोषणा होनी है। लेकिन सर्वेक्षणों और जनमत संग्रहों में जनता की आकांक्षाएं स्पष्ट प्रतिलक्षित हो रहीं हैं जिनमें इस दौड में मोदी अन्य के मुकाबले बहुत आगे हैं। संपादकीय में कहा गया, भाजपा ने मोदी को अभी सिर्फ एक समिति का अध्यक्ष भर घोषित किया है, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं। संघ ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में जदयू द्वारा बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं है।’ उसने कहा, बिहार की सरकार अच्छा काम कर रही है और भाजपा तथा जदयू के बीच 17 साल से अच्छा समन्वय है। जदयू को चेतावनी देते हुए उसने कहा, ‘अगर थोथे आधार पर गठबंधन तोड़ा गया तो देश और खासकर बिहार ऐसी चूक करने वाले को कभी माफ नहीं करेगा।’ आपातकाल के बाद बनी जनता पार्टी सरकार के घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए संघ ने कहा जब जनता को लगा कि कुछ लोगों ने उसकी आकांक्षाओं पर कुठाराघात किया है तो उसने उसे बाहर का रास्ता दिखाने में कोई समय नहीं लगाया। जनता ने सत्ता वापस इंदिरा गांधी को सौंप दी जिन्हें कुछ साल पहले ही उसने बड़ा बेआबरू करके सत्ता से बेदखल किया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:29 AM
बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं ने किया नीतिश से मिलने से इंकार

पटना। बिहार में जल्दी ही सत्ताधारी गठबंधन में होने जा रहे अलगाव की संभावनाओं के बीच राज्य में राजग के संयोजक नंद किशोर यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मिलने से इंकार कर दिया। गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जदयू की कोर समिति की बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर चल रही है। राज्य में जदयू के अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह और पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं। बिहार में राजग के संयोजक और राज्य में सड़क निर्माण मंत्री यादव ने बताया, ‘हम राज्य के नेता हैं और हमें प्रधानमंत्री पद के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। इस पर सिर्फ हमारे राष्ट्रीय नेता ही बात कर सकते हैं।’ यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आज सुबह की इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से निमंत्रण भेजा गया था। यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया, ‘पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी समेत हमारे राष्ट्रीय नेता आपसे व शरद यादव से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी समेत राजनीति के बड़े मुद्दों पर बात करते रहे हैं। यह मुद्दा हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता इसलिए मिलने का कोई सवाल ही नहीं है।’ यादव का यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के बाद आया है, जिसमें नीतिश कुमार के हवाले से कहा गया है कि भाजपा को सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करनी चाहिए कि 2014 के चुनावों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अपनी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल बंद कर अपने निजी वाहन का उपयोग शुरू कर दिया है। मोदी से संपर्क करने के प्रयास किए गए लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला। जदयू ने कल कहा था कि भाजपा में नरेंद्र मोदी का ओहदा बढने से गठबंधन में ‘समस्याएं’ और ‘कठिनाइयां’ पैदा हो गई हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:29 AM
भाजपा ने हमें राजग के बाहर होने को विवश किया : शिवानंद तिवारी

पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी और फूट डालने वाला बताते हुए आज कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने का आश्वासन नहीं देकर भाजपा ने हमें राजग के बाहर होने को विवश किया है। शिवानंद ने राजग से जदयू का अलग होना तय बताते हुए कहा कि इस संबंध में घोषणा की मात्र एक औपचारिकता बची है। उन्होंने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तित्व और भाव-भंगिमा से झलकता है और उनके फूट डालने वाला स्वभाव भी सर्वविदित है जिसके कारण मुस्लिम समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जदयू जैसा धर्मनिरपेक्ष दल इसकी अनुमति कैसे दे सकता है कि ऐसे अहंकारी और फूट डालने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर उसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए। शिवानंद ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व यह परिलक्षित नहीं करता कि वे अपने साथ अधिक लोगों को जोड़ सकें और किसी को इसमें शक नहीं कि उनका नाम समाज को बांटने के लिए काफी है। भाजपा नेताओं ने कहा था कि मोदी को केवल चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है न कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उनकी इस दलील को खारिज करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर उनके नेतृत्व में चुनाव प्रचार में सफलता मिलती है तो इसमें किसी को शक-शुबहा नहीं है कि वही प्रधानमंत्री पद पर आसीन होेंगे। उन्होंने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोदी से परहेज कोई नया नहीं है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय मोदी को राजग प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार में प्रचार करने के लिए नहीं आने दिया गया था। वर्ष 2010 में पटना में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समय अखबारों में अपने साथ मोदी की तस्वीर छापे जाने से नाराज नीतीश ने भाजपा नेताओं के लिए अपने आवास पर दी गयी दावत को रद्द कर दिया था और कोसी त्रासदी के लिए गुजरात सरकार द्वारा दी गयी राशि को भी लौटा दिया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:30 AM
पुणे का ‘ग्रीन’ फिल्म समारोह करेगा 28 शहरों की यात्रा

पुणे। हरित पहल के हिस्से के तौर पर पुणे में शुरू होने वाला फिल्म समारोह पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देश के छह राज्यों के 28 शहरों की यात्रा करेगा। फिल्म उत्सव के निदेशक विरेंद्र चितरव के मुताबिक, पुणे में पिछले सात वर्ष से आयोजित हो रहे ‘किर्लोस्कर वसुंधरा अंतरराष्ट्रीय समारोह’ में पर्यावरणीय मुद्दों पर बनी विश्वप्रसिद्ध फिल्में और वृत्तचित्र प्रदर्शित किए जाते रहे हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न शहरों एवं नगरों में स्थित समूहों से भी निमंत्रण मिलता रहा है। पश्चिम महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित सोलापुर शहर में ‘जल संरक्षण और भविष्य की रक्षा’ विषय पर 18 जून से शुरू हो रहे इस समारोह में स्थानीय पर्यावरणीय समस्या को दर्शाते हुए एक संभव समाधान के निर्देश संबंधी विचार के साथ दुनिया भर के 15 देशों की 40 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इस वर्ष महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस फिल्म समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:30 AM
असम में दो आईईडी बरामद

गुवाहाटी। असम के बोको इलाके में स्थित एक आवासीय परिसर से पुलिस ने दो आईईडी बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) डा. एल. आर. बिश्नोई ने आज यहां बताया कि कामरूप जिले में नंबर दो मालीबारी पथेर गांव में जमीन के अंदर आठ इंच लंबे लोहे के पाइप में रखे डेढ-डेढ किलोग्राम वजन वाले दो आईईडी बरामद किए गए है। बिश्नोई ने कहा, ‘सोयानुद्दीन नामक व्यक्ति के घर के पिछले हिस्से से कल रात करीब सवा बारह बजे ये विस्फोटक बरामद किए गए।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में सोयानुद्दीन और दो बेटों मुस्लिम अली और अजीबुर के साथ उसके छोटे भाई हेलालुद्दीन को हिरासत में लिया गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:31 AM
डाकिया ने नहीं बांटे पत्र, उसके घर से बरामद हुई डाक

तिरूवनंतपुरम। तिरूवनंतपुरम जिले के एक डाकघर में अस्थायी तौर पर नियुक्त डाकिए के घर से काफी सारी डाक मिली है जिसे उचित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया था। इस डाक में 924 बुक पोस्ट, 251 पत्र और एलआईसी हेल्थ कार्ड शामिल हैं जिन्हें डाकिया के किराए के कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने कल यह बरामदगी की। ये डाक छह पैकेट में रखे गए थे। डाकिया ने कई महीनों से किराया नहीं दिया था और मकान मालिक ने पुलिस को खबर दी थी। पुलिस ने उसका कमरा उस समय खोला जब डाकिया वहां नहीं था । डाकिया सैम पिछले कई दिनों से गायब है। पुलिस ने बरामद डाक को सूचीबद्ध करने के बाद उसे सील कर दिया और थोन्नकल डाकघर को सौंप दिया। बरामद डाक में कई चेक बुक और लोक सेवा आयोग से आए दो नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए। डाक विभाग सूत्रों ने कहा कि डाक का वितरण नहीं करने पर सैम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरामद डाक जल्दी ही संबंधित लोगों तक पहुंचा दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:31 AM
युवक ने फांसी लगाई

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपने खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंजडुडवारा कांसगंज निवासी साबिर पिछले कई वर्षों से लोनी में रह रहा है। बताया जाता है कि उसका बेटा आबिद पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था, लेकिन साबिर ने आबिद की शादी 28 मई को किसी अन्य लड़की से करा दी। साबिर ने बताया कि इस बात से पड़ोस में रहने वाली लड़की नाराज थी। वह उसे और उसके परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी। लड़की के पिता ने बुधवार को आबिद पर बेटी से दुष्कर्म करने और पिता साबिर, मां खातून, भाई जाहिर एवं शाहिद, बहन मदीना पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लोनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को साबिर के घर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया । पुलिस अन्य परिजनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। आबिद शुक्रवार की सुबह एक परिचित मुन्ना के यहां पहुंचा और उसके सिलाई कढाई के कारखाने के उपर बने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुन्ना ने घटना की सूचना पुलिस को दी । आबिद के पिता को रिहा कर दिया गया है । साबिर ने लड़की, उसके पिता, मां और भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है । थाना प्रभारी बृजमोहन यादव ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है ।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:32 AM
नाबालिग लड़की से बलात्कार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का कथित मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि परवरपुर गांव में कल अपने खेत में गयी 16 साल की एक लड़की से पूरन नामक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर पूरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:32 AM
एमएमएस बनाने से परेशान लापता युवती झांसी से बरामद

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे मे एक युवती का एमएमएस बनाने के मामले मे पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही इससे परेशान होकर लापता हो गई इस युवती को झांसी से बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार करैरा निवासी सत्यम गुप्ता और विक्रम रावत एक युवती के घर के पास मे रहते है। सत्यम का कथित रूप से इस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते उसने युवती का एमएमएस बनाकर अपने दोस्त विक्रम को दे दिया।इसकी सूचना जब युवती को मिली तो उसने अपने पिता को जानकारी दी। वहीं युवती तीन दिन पहले अपने घर से अचानक गायब हो गई। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती को कल उत्तरप्रदेश के झांसी के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है और उसको यहां लाकर मेडीकल परीक्षण करवाया । पुलिस ने आरोपी दोनो युवकों के खिलाफ सायबर क्राइम की धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:33 AM
पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, सात पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद। वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की यहां पुलिस हिरासत में आज सुबह मौत हो गई। आरोपी के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत पुलिस की अत्यधिक प्रताड़ना के चलते हुई। इस घटना को लेकर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार डासना गांव के निवासी शकील को वाहन चोरी के एक मामले में कल शाम गिरफ्तार किया गया था और एक पुलिस दल उसे फर्रूखाबाद लेकर गया था। उन्होंने बताया कि शकील कथित तौर पर वाहन चोरी के बहुत से मामलों में शामिल था। हिरासत में मौत के मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस अधीक्षक (शहर) शिवशंकर यादव ने बताया, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। शकील को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों ने हमें बताया कि जब चोरी के वाहनों को बरामद करने के लिए उसे फर्रूखाबाद ले जाया जा रहा था तब उसे हृदय संबंधी समस्या हुई । शकील को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कवि नगर पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर त्यागी और कांस्टेबल घूम सिंह, मंगत त्यागी, जितेंदर, रविन्दर, इरफान एवं राजकुमार को निलंबित कर दिया है। यादव ने कहा कि आईपीसी की धाराओं के तहत हत्या के लिए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शकील के परिजनों ने आरोप लगाया कि शकील दिल का मरीज नहीं था और पुलिस की प्रताड़ना की वजह से उसकी मौत हुई।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:33 AM
बलात्कार नहीं कर पाया तो महिला को जला दिया

बिजनौर। फजलपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रह रही महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसने उसे जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला को जली हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात की है। 30 वर्षीय महिला घर पर अपने तीन बच्चों के साथ सो रही थी। तभी उसका पड़ोसी राजीव नशे की हालत में उसके घर में घुसा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजीव ने महिला से कथित बलात्कार का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर राजीव ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी और भाग गया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:34 AM
नीतीश ने वर्ष 2002 में इस्तीफा क्यों नहीं दिया- गिरीराज

पटना। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने से नाराज जदयू के उससे रिश्ते तोड़ देने के संकेत के बीच बिहार के पशु संसाधन मंत्री गिरीराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि अगर वह इतना ही धर्मनिरपेक्ष थे तो उन्होंने वर्ष 2002 में (गुजरात दंगों के समय) अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया। मोदी के समर्थक माने जाने वाले गिरीराज ने आज आरोप लगाया कि बिहार में सरकार चलाने के लिए बहुमत होने को देखते हुए नीतीश ने छद्म धर्मनिरपेक्षता का सहारा लिया है। उन्होंने नीतीश पर मुख्यमंत्री बनने और सत्ता का मेवा खाने के लिए भाजपा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। गिरीराज ने कहा कि गुजरात की घटना (दंगे) और मोदी पिछले एक दशक के दौरान नीतीश को कभी भी नहीं चुभे पर राजग से नाता तोड़ने के लिए उन्हें यकायक उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि की चिंता हुई। जदयू के राजग से नाता तोड़ने के निर्णय को अवसरवाद की संज्ञा देते हुए गिरीराज ने कहा कि प्रदेश की 11 करोड़ जनता ने जो जनादेश दिया था उसके तहत बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार बहुत सहज तरीके चल रही थी ऐसे में इस राजनीतिक बदलाव की कोई जरूरत नहीं थी। गिरीराज ने कहा कि वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया था अकेले मुख्यमंत्री या जदयू को नहीं दिया था, बल्कि राजग में शामिल भाजपा और जदयू दोनों को दिया था। गिरीराज सिंह ने कहा कि अगर नीतीश के अंदर जरा भी नैतिकता बाकी है तो वह फिर से चुनाव कराकर जनादेश हासिल करें। जदयू द्वारा संबंध तोड़ लिए जाने के संकेतों को देखते हुए भाजपा द्वारा बिहार सरकार में शामिल अपने मंत्रियों को वापस बुलाने पर विचार किए जाने की बात से इंकार करते हुए गिरीराज ने कहा कि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजग में टूट का आरोप उसपर लगे। भाजपा के नेताओं द्वारा जदयू पर संबंध तोड़कर दगा करने का आरोप लगाए जाने के बारे में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इसमें विश्वास नहीं रखती बल्कि जदयू शुभकामना, प्रेम और करूणा की भावना में विश्वास रखती है। जदयू सांसद अली अनवर ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की फिलवक्त घोषणा से बचने के लिए उन्हें चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के भाजपा के बहाने पर कहा, ‘आप कब तक छिपोगे पत्ते की आड़ में, एक दिन तो दिखोगे बीच बाजार में’। उन्होंने कहा कि भाजपा जो बुजुगों और महिलाओं के सम्मान और भारतीय संस्कृति की बात करती है, वह उनका कितना सम्मान कर रही है यह जगजाहिर है। अनवर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की ओर इशारा करते हुए पार्टी द्वारा आरएसएस के इशारे पर इन दोनों को दरकिनार करने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:34 AM
झड़पों में तीन लीबियाई सैनिकों की मौत

बेनगाजी (लीबिया)। पूर्वी बंदरगाह शहर बेनगाजी में विशेष बलों और हथियारबंद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कम से कम तीन लीबियाई सैनिकों की मौत हो गई। एक सप्ताह पहले हुई झड़पों में तीस से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद शहर में अब दोबारा तनाव हो जाने पर लीबियाई सेना के अंतरिम नेता ने ‘खूनी खेल’ के खतरे की चेतावनी दी है। एएफपी के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शी ने खबर दी कि सुबह विशेष बलों के मुख्यालय के पास भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह स्थान सिटी सेंटर से ज्यादा दूर नहीं है। विशेष बलों के फेसबुक पेज पर कहा गया कि उसके सदस्यों और एक गैरकानूनी समूह के बीच हल्की गोलीबारी और रॉकेट हमले हुए, जिसमें उसके दो लड़ाके घायल हो गए। कुछ देर बाद विशेष बलों की ओर से उसके तीन सदस्यों की तस्वीरें पोस्ट की गईं और घोषणा की गई कि ‘देश की वैधता की साहस और सम्मान के साथ रक्षा करते हुए’ ये लोग मारे गए। इन झड़पों से कुछ ही घंटे पहले दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने कल शाम बेनगाजी स्थित बेस से पूर्व विरोधी लड़ाकों की ब्रिगेड को खदेड़ दिया। लीबियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैरकों की ओर जाने से पहले ‘पहली पैदल सेना’ की ब्रिगेड के दो वाहन जला दिए थे। प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा जमा लिए जाने पर ब्रिगेड को मुख्यालय छोड़ना पड़ा। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस थे। प्रदर्शनकारियों ने हवा में गोलियां चलाईं और बैरक की बाहरी दीवार पर रॉकेट संचालित ग्रेनेड छोड़ा। हालांकि इससे कोई भी घायल नहीं हुआ। इस ब्रिगेड का गठन उन पूर्व विरोधी लड़ाकों ने किया था, जिन्होंने वर्ष 2011 में मोअम्मर कज्जाफी की सत्ता को उखाड़ फेंकने में मदद की थी। ब्रिगेड का कहना है कि उसे अपने लिए आदेश रक्षा मंत्रालय से मिलते थे। पहले हमले के बाद सेना के अंतरिम प्रमुख सलेम अल-कोनिदी ने अल-असीमा टीवी चैनल पर देर शुक्रवार को कहा, ‘अगर विशेष बलों पर हमला किया जाता है तो वहां बहुत रक्तपात होगा।’ ‘बेनगाजी में प्रलय सरीखा माहौल हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि वे इस बारे में नहीं जानते कि हमले के पीछे कौन था या उसका उद्देश्य क्या था। लेकिन उन्होंने शहर के वरिष्ठ और उच्च पदाधिकारियों से अपील की कि वे तनाव को कम करने की कोशिश करें। कोनिदी पिछले रविवार इस्तीफा देने वाले जनरल यूसेफ अल-मंगोउश के बाद अंतरिम प्रमुख बने हैं। यूसेफ ने बेनगाजी में हुई लड़ाई में 31 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल हो जाने के एक दिन बाद इस्तीफा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:35 AM
टेलीग्राम सेवा बंद करने के निर्णय की भाजपा ने की आलोचना

नागपट्टिनम (तमिलनाडु)। भारतीय जनता पार्टी ने 160 वर्ष पुरानी टेलीग्राम सेवा को 15 जुलाई से बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि यह डाक विभाग को कमजोर करने की दिशा में पहला कदम है और इस सेवा को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य के. राजेंद्रन ने निकटवर्ती माइलादुत्रई में कहा, ‘निजी कूरियर एजेंसियां और सरकारी तंत्र के प्रमुख अधिकारी डाक सेवा को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह इस लक्ष्य की ओर पहला कदम है।’ उन्होंने कहा कि टेलीग्राम सेवा देश को एकता के सूत्र मे बांधने वाली ताकत रही है और इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए। इसका अब भी वैध आधार है और इसे सरकारी संचार और कानूनी मामलों में वैध सबूत माना जाता है। राजेंद्रन ने कहा, ‘जो गरीब लोग संचार के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते वे महत्वपूर्ण जानकारियों के आदान प्रदान के लिए टेलीग्राम पर ही निर्भर हैं।’ उन्होंने केंद्र से टेलीग्राम सेवा बंद करने का निर्णय तत्काल वापस लेने और देश में डाक एवं टेलीग्राफ सेवाओं को मजबूत करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की मांग की। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने घाटे के कारण टेलीग्राम सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी को इस सेवा से प्रतिवर्ष करीब 75 लाख रपए की औसत आय होती थी जबकि इसके संचालन और प्रबंधन में 100 करोड़ रपए खर्च होते थे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:35 AM
दसवीं की छात्रा का सड़ा गला शव मिला

बेहरमपुर (पश्चिम बंगाल)। राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के एक गांव में एक खेत से एक लड़की का सड़ा गला शव मिला है । ग्रामीणों का आरोप है कि यह बलात्कार ओैर हत्या का मामला है । पुलिस ने बताया कि लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी और इलाके के रानीतला थाना के अंतर्गत सोनदांगा गांव की रहने वाली थी । वह पिछले 11 जून से लापता थी । पूछे जाने पर कि क्या यह बलात्कार और उसके बाद की गई हत्या का मामला है, जैसा कि ग्रामीणों का आरोप है, पुलिस ने कहा कि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही की जा सकती है । राज्य में हाल के दिनों में ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं ।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:35 AM
रमजान के मौके पर संघर्षविराम के लिए सहमत थाई सरकार और विद्रोही

बेंकॉक। दक्षिणी थाइलैंड में सक्रिय इस्लामी उग्रवादी समूह और थाईलैंड सरकार के बीच मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने के दौरान संघर्षविराम का पालन करने पर सहमति हो गई है। दक्षिण थाई शांति प्रक्रिया- संयुक्त कार्य दल के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि थाई सरकार और बारिसन रिवोलुसी नेसनल (बीआरएन) के बीच कल यहां हुई चौथे दौर की वार्ता में दोनों के बीच यह सहमति हुई। इन दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता मलेशिया में हुई।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:36 AM
आफ्सपा हटाने की उमर सरकार की मांग पर टिप्पणी करने से राहुल का इन्कार

बड़गाम (जम्मू-कश्मीर)। ऐसे समय जब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राज्य से आफ्सपा हटाने की वकालत कर रहे हैं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह कहते हुए इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इसपर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच चर्चा की जा रही है। गांधी ने बडगाम में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच इसपर चर्चा हो रही है। इसपर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा।’ उल्लेखनीय है कि उमर राज्य के कुछ इलाकों से विवादस्पद आफ्सपा हटाने का आग्रह कर रहे हैं जहां सेना का संचालन नहीं हो रहा है। बहरहाल, अभी तक सेना ने उनके प्रयासों का कड़ा प्रतिरोध किया है।’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:36 AM
भाजपा में मोदी का कद बढ़ने से चिंता नहीं : राहुल
जदयू को संप्रग में आने के लिए नहीं करेंगे आमंत्रित

बडगाम। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के भीतर हुए बदलावों पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह पार्टी में नरेंद्र मोदी का कद बढ़ने को लेकर चिंतित नहीं हैं और ना ही वह भाजपा के सहयोगी जदयू को संप्रग में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। राहुल ने संवाददताओं से कहा कि मोदी का कद बढ़ना भाजपा का आंतरिक मामला है। यह वास्तव में मेरी चिंता नहीं है। मेरी चिंता यह है कि कांग्रेस पार्टी कैसा प्रदर्शन कर रही है। लोगों के लाभ के लिए हम कौन से अलग-अलग कदम उठा रहे हैं। राहुल से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में पूछा गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जदयू को आमंत्रित करेगी, जिसके बारे में ऐसा प्रतीत होता है कि वह भाजपा से अलग हो रही है, कांगे्रस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह केंद्र में सत्ताधारी संप्रग में शामिल होने के लिए दलों को आमंत्रित करने के बारे में फैसला नहीं लेते। राहुल ने कहा कि ये सब कांग्रेस के आंतरिक मामले हैं। स्पष्ट रूप से ये निर्णय मैं नहीं लेता हूं। ये निर्णय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए जाते हैं। इसलिए किसी को आमंत्रित करना मेरे ऊपर नहीं है। राहुल का यह बयान ऐसे दिन आया है जब दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जदयू समान विचारधारा वाला दल है और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर उस पर विश्वास किया जा सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यह भी कहा कि भविष्य में समान विचारधारा वाले दल एक साथ आ सकते हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:37 AM
पाकिस्तान में जिन्ना का ऐतिहासिक आवास आतंकवादियों ने किया क्षतिग्रस्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने 121 वर्ष पुरानी उस ऐतिहासिक इमारत को बम और गोलीबारी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना रहा करते थे। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने क्वेटा की राजधानी से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित जियारत में कायदे आजम रेसीडेंसी पर देर रात सवा बजे हमला किया। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पांच बम लगाकर विस्फोट किये और इसके बाद गोलीबारी की। विस्फोटों और गोलीबारी से आग लग गई जिस पर चार घंटों में काबू पाया जा सका। इस हमले में एक पुलिसकर्मी मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग से, इमारत का लकड़ी से बना हिस्सा, फर्नीचर और जिन्ना के स्मृति-चिह्न भी नष्ट हो गए। गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि रेजीडेंसी पर करीब पांच आतंकवादियों ने हमला किया जिन्होंने पाकिस्तानी झंडा उतारा और इसकी जगह पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का झंडा फहराया। टीवी समाचार चैनलों ने खबर दी कि बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज से पता चलता है कि इमारत की छत नष्ट हो गई और केवल ईंटों से बना ढांचा ही बचा रह गया है। जिला पुलिस प्रमुख असगर अली ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने छह अन्य बम ढंूढकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। प्रत्येक बम में करीब तीन किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे। अली ने बताया कि जियारत में अग्निशमन सेवा उपलब्ध न होने के कारण आग बुझाने में अधिक समय लग गया। इसके लिए क्वेटा से दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस रेजिडेंसी का निर्माण 1892 में किया गया था और शुरूआत में यह ब्रिटिश गवर्नर जनरल के एजेंट का ग्रीष्मकालीन निवास थी। जिन्ना जब टीबी से पीड़ित थे तो उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन इस इमारत में बिताए थे। इसके बाद इस इमारत को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया था।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:37 AM
खाद्य सुरक्षा विधेयक : सरकार ने मुलायम से साधा संपर्क

नई दिल्ली। महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक पर आम सहमति बनाने के प्रयासों के तहत सरकार ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से संपर्क साधा है जिनकी पार्टी इस उपाय का विरोध कर रही है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कल यादव के साथ विचार विमर्श किया। कांगे्रस कोर ग्रुप की बैठक के कुछ ही समय बाद यह विचार विमर्श किया गया। कोर ग्रुप बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी प्रमुख सोनिया ने इस मामले में आगे बढने पर विचार विमर्श किया। सपा प्रमुख के साथ विचार विमर्श से पहले शिन्दे ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। शिंदे ने जदयू प्रमुख शरद यादव के साथ भी विचार विमर्श किया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भीतर और बाहर से हो रहे विरोध के चलते खाद्य सुरक्षा के बारे में अध्यादेश लाये जाने के फैसले को टाल दिया। साथ ही यह तय किया गया कि इस बात पर आम सहमति बनायी जाये कि संसद के विशेष सत्र में इसे पारित कराया जाये। कांगे्रस में एक मत यह भी है कि खाद्य सुरक्षा विधेयक मुद्दे को भारत अमेरिका परमाणु सौदे की तरह नहीं लिया जाये और सरकार समर्थन हासिल करने के लिए विपक्ष से संपर्क करे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:38 AM
केरल के मुख्यमंत्री तुरंत दे इस्तीफा : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने केरल में सौर उर्जा घोटाले में वहां के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कथित रूप से शामिल होने पर उनके इस्तीफे की आज मांग की। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा भाजपा की केरल इकाई चांडी से इस्तीफे की मांग पहले ही कर चुकी है और केन्द्रीय नेतृत्व भी ऐसा चाहता है। उन्होंने कहा, ‘शक की सुई चांडी की ओर है इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’ इस मामले की मुख्य अभियुक्त सरिता नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीतारमण ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निजी सहायक थामस कुरूविला और टेनी जोपान ने मुख्यमंत्री के कार्यालय के फोन से नायर और घोटाले में शामिल अन्य लोगों को फोन किए हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:38 AM
आईबी-सीबीआई के मतभेदों को दूर करें प्रधानमंत्री : भाजपा

नई दिल्ली। इशरतजहां मामले में खुफिया ब्यूरो और सीबीआई के बीच कथित मतभेदों की रिपोर्ट पर भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि वह इस मामले को ‘वस्तुपरक और अराजनीतिक’ ढंग से जल्द से जल्द सुलझाएं और सरकार द्वारा इन एजेंसियो का दुरूपयोग रोकें। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि आतंकी घटनाओं को लेकर आईबी और सीबीआई के बीच कथित बढती विश्वास की कमी का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पंहुच गया है और देश हित में इसे जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए। पार्टी ने कहा कि आतंकवाद से जुड़े मामलों का कथित राजनीतिकरण करना और उसके चलते खुफिया एजेंसियों और जांच एजेंसियों के बीच विश्वास की कमी का माहौल बनाना देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही घातक साबित होगा। सीतारमण ने दावा किया कि दोनों के बीच बढती विश्वास की कमी को सुलझाने का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा पंहुचा है और प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह इसे जितना जल्दी संभव हो सुलझाएं। भाजपा प्रवक्ता ने यह आरोप भी लगाया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इशरतजहां से जुड़ी मीडिया की खबरों को ‘नियंत्रित एवं सेंसर’ कर रहा है। उन्होंने कहा कि इशरतजहां कथित फर्जी मुठभेड़ से जुडी खबर एक प्रमुख पत्रिका की वेबसाइट पर लगाने के कुछ ही देर बाद उसे हटा दिया गया। सीतारमण ने सवाल किया, ‘कहीं ऐसा करवाने में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तो शामिल नहीं है? क्या मीडिया घरानों को मंत्रालय द्वारा दबाया जा रहा है। अगर आईबी, सीबीआई और अब मीडिया को नियंत्रित किया जा रहा है तो कहीं हम आपातकाल के दिनों की ओर तो नहीं लौट रहे हैं?’

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:05 PM
गदर पार्टी की शताब्दी मनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव

वाशिंगटन। गदर पार्टी की स्थापना की सौंवी वर्षगांठ के अवसर पर अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव्स) में कांग्रेस सदस्यों ने एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव को कांग्रेस सदस्य एमी बेरा और माइक होंडा ने पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत की आजादी के लिए गदर पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवाई। वर्ष 1913 में भारतीयों ने ब्रितानी साम्राज्य से भारत को आजाद कराने के लक्ष्य से ओरेगान के एस्टोरिया में ‘हिंदुस्तानी एसोसिएशन आफ पेसिफिक कोस्ट’ का गठन किया था। इसे गदर पार्टी के नाम से जाना जाता था। बाद में गदर पार्टी ने कैलीफोर्निया के सान फ्रांसिस्को में अपना मुख्यालय स्थापित किया। गदर पार्टी ने अपने लक्ष्यों, उद्देश्यों और संगठन की गतिविधियों के प्रचार के लिए ‘गदर’ नामक साप्ताहिक पत्रिका निकाली और इसकी पांच हजार से अधिक प्रतियां प्रकाशित कीं। अमेरिका व कनाडा में रहने वाले हजारों गदर समर्थक भारत लौटे और अपने देशवासियों को ब्रिटेन से आजादी पाने के लिए लड़ने की प्रेरणा दी। 12 जून को लाए गए प्रस्ताव में कहा गया कि हाउस आॅफ रिप्रजेंटेटिव अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की सौंवी वर्षगांठ को मान्यता देता है। यह प्रस्ताव सदन की विदेशी मामलों से सम्बंधित समिति को भेज दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, अमेरिका में भारतीय मूल के लगभग तीस लाख लोग देश के सामाजिक तानाबाने का अहम हिस्सा बन रहे हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:06 PM
बादल मामले के फैसले को दी चुनौती

वाशिंगटन। अमेरिका के एक सिख समूह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के मामले को खारिज करने के अमेरिकी जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है। एक महीने पहले विस्कोन्सिन की अमेरिकी जिला अदालत ने बादल के खिलाफ मामला खारिज कर दिया था। अदालत ने मामला खारिज करते हुए कहा कि बादल के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दायर करने वाले संगठनों सिख फॉर जस्टिस (एसजेएफ) और एसएडी (अमृतसर) ने उन्हें कभी भी समन नहीं भेजा। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सिमरनजीत सिंह मान का संगठन है। विस्कोन्सिन अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए बादल द्वारा किए गए कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के पीड़ितों ने शिकागो स्थित पाविच लॉ गु्रप के माध्यम से कल समीक्षा याचिका दायर की। एसएफजे और एसएडी (अमृतसर) की ओर से पूर्व अमेरिकी संघीय न्यायाधीश इयान लेविन मामले की पैरवी कर रहे हैं। अमेरिका की अपीली अदालत से बादल के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघनों के मामले की सुनवाई करने की मांग करते हुए एसएफजे ने एक बयान में कहा कि वह बादल प्रशासन द्वारा साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़, न्याय में बाधा डालने और अमेरिका में रहे रहे पीड़ितों को प्रताड़ित करने से सम्बंधित समकालीन सबूत पेश करेगा।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:06 PM
केट के प्रसव को रिकार्ड करना चाहते थे प्रिंस विलियम

लंदन। अगर प्रिंस चार्ल्स ने दखलअंदाजी नहीं की होती, तो डचेज आफ कैम्ब्रिज प्रिंसेस केट मिडलटन ब्रिटिश शाही परिवार की ऐसी पहली बहू हो सकती थीं, जिनके प्रसव की वीडियो रिर्काडिंग की जाती। सूत्रों के अनुसार प्रिंस विलियम यादों को जीवित रखने के लिए प्रसव की वीडियो रिर्काडिंग करना चाहते थे और उन्होंने इस सम्बंध में अपने पिता प्रिंस चार्ल्स से बात की। एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक विलियम ने अपने पिता को बताया कि वह और केट अपनी जिंदगी के इस महत्वपूर्ण पल को कैमरे में कैद करना चाहते हैं, और इसके लिए उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति का भरोसा नहीं है, इसीलिए वह खुद ही इसकी रिर्काडिंग करेंगे, लेकिन प्रिंस चार्ल्स ने इस आइडिया को बेहद खतरनाक और स्कैंडल वाला कहते हुए इसकी अनुमति देने से इन्कार कर दिया। उनके मुताबिक अगर किसी तरह प्रसव की तस्वीर या वीडियो लीक हो गई, तो शाही खानदान की पूरी तरह किरकिरी हो जाएगी। बर्मिंघम पैलेस के सूत्रों के मुताबिक जब विलियम अपने पिता की बात सुनने को राजी नहीं हुए, तो प्रिंस चार्ल्स ने यह बात महारानी एलिजाबेथ और पैलेस के अधिकारियों को बता दी, जिसके बाद विलियम को आधिकारिक रूप से रिर्काडिंग के लिए मना कर दिया गया। अब भला प्रिंस विलियम राजाज्ञा का उल्लंघन करने की हिम्मत कैसे करते।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:07 PM
नवजात को बोतल से दूध पिलाना होगा गैरकानूनी

कराकास। वेनेजुएला सरकार शिशुओं को स्तनपान कराने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए एक नया कानून पेश कर सकती है, जिसके तहत नवजात को बोतल से दूध पिलाना गैरकानूनी घोषित हो जाएगा। सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी की सांसद ओदालिस मोनजोन ने कल बताया कि इस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह संसद में बहस होगी तथा इसका लक्ष्य बच्चों की तमाम दूध की बोतलों पर प्रतिबंध लगाना है, ताकि शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि हम बच्चे तथा मां के बीच प्रेम के बंधन को बढ़ावा देना चाहते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि बहुराष्टñीय कंपनियों के बिक्री के फार्मूले के कारण यह प्रेम कहीं खो सा गया है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:07 PM
भारत आएंगे अमेरिकी ऊर्जा मंत्री मोनिज

वाशिंगटन। अमेरिकी ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज एक पखवाड़े के भीतर भारत आ रहे हैं। उम्मीद है कि इस दौरान वह शेल गैस निर्यात मुद्दे पर अपने भारतीय समकक्ष से बातचीत करेंगे। मोनिज ने कांग्रेस की बहस में भारत को शैल गैस निर्यात का मुद्दा एक सांसद द्वारा उठाए जाने पर कहा कि दो सप्ताह के भीतर मैं भारत जाऊंगा। पद संभालने के बाद मोनिज का यह पहला भारत दौरा होगा। अमेरिकी परमाणु भौतिकविज्ञानी मोनिज 21 मई को अमेरिका के 13वें ऊर्जा मंत्री बनाए गए। भारत को शेल गैस निर्यात के सम्बंध में चर्चा में हिस्सा लेने वाले सांसद पेट ओल्सन के एक सवाल के जवाब में मोनिज ने कहा कि मैं जल्द से जल्द मामला दर मामला निर्यात आवेदनों पर गौर करूंगा। वर्तमान कानूनों के तहत शेल गैस का निर्यात उन देशों को नहीं किया जा सकता, जिसके साथ अमेरिका का मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) नहीं है। हाल में ऊर्जा विभाग ने एक गैर एफटीए देश को शेल गैस निर्यात के लिए एक लाइसेंस को मंजूरी दी थी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:07 PM
सारा पालिन की फॉक्स न्यूज पर वापसी

जुनो (अमेरिका)। अमेरिका के अलास्का प्रांत की बहुचर्चित पूर्व गर्वनर सारा पालिन एक बार फिर फॉक्स न्यूज पर वापसी कर रही हैं। 2006 से 2009 तक अलास्का प्रांत की गर्वनर रही सारा ने 2010 में फॉक्स न्यूज ज्वाइन किया था। वह उस समय सारा पालिन अलाक्स नाम से एक टीवी शो चलाती थीं। इस टीवी शो को पहले ही दिन रिकार्ड 50 लाख दर्शकों ने देखा था। वह जनवरी 2013 तक न्यूज चैनल से जुड़ी रही थीं। चैनल के प्रमुख रोजर एल्स ने बताया कि वह पिछले कई सप्ताह से इस विषय पर पालिन से बात कर रहे थे। अब सारा चैनल के डेटाइम और प्राइम टाइम कार्यक्रम में एंकरिंग करेंगी। वह सोमवार को फॉक्स एंड फ्रेंड्स के साथ दोबारा टीवी पर आ रही हैं।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:08 PM
मुंबई हमला मामले की सुनवाई इस्लामाबाद स्थानांतरित

इस्लामाबाद। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने के आरोपी सात पाकिस्तानी नागरिकों की सुनवाई रावलपिंडी की एक अदालत से आज यहां राजधानी की एक नई आतंकवाद विरोधी अदालत स्थानांतरित कर दी गई। इन आरोपियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी शामिल है। सूत्रों ने कहा कि रावलपिंडी स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने अभियोजन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि इस मामले को इस्लामाबाद में न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी की आतंकवाद विरोधी अदालत में स्थानांतरित कर दिया जाए। न्यायाधीश जैदी की अदालत हाल ही में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ एक मामले की सुनवाई के लिए गठित की गई थी। उस समय तक इस्लामाबाद में कोई आतंकवाद विरोधी अदालत नहीं थी और ऐसे सभी मामलों की सुनवाई रावलपिंडी की अदालतों में होती थीं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस्लामाबाद की अदालत में नए सिरे से कार्यवाही शुरू होगी और न्यायाधीश को मामले के ब्यौरे से अवगत होने में कुछ समय लगेगा। सरकार ने अभी तक संघीय जांच एजेंसी के चौधरी जुल्फिकार अली के स्थान पर कोई नया अभियोजक नहीं नियुक्त किया है। अली की तीन मई को इस्लामाबाद में हत्या कर दी गई थी। मुंबई आतंकी हमलों से जुड़े मामले के साथ ही अली बेनजीर भुुट्टो हत्या मामला भी देख रहे थे। इस्लामाबाद पुलिस ने अली की हत्या के मामले में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसके सम्बंध तालिबान से हैं। रावलपिंडी की आतंकवाद विरोधी अदालत 2009 से ही मुंबई आतंकी हमलों से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है, हालांकि इस दौरान पांच बार न्यायाधीश बदल चुके हैं। पाकिस्तान के सात संदिग्धों पर नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की योजना बनाने, उसका वित्तपोषण करने और हमले को अंजाम देने का आरोप है। उस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:09 PM
जी-8 बैठक में प्रिज्म का बचाव करेंगे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने से शुरू होने जा रही जी-8 देशों की बैठक के दौरान अपनी सरकार के फोन तथा इंटरनेट पर नजर रखने के अति गोपनीय कार्यक्रम प्रिज्म का बचाव करेंगे। ओबामा के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने बताया कि ओबामा इस दौरान जी-8 देशों के नेताओं को स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे कि इस सबसे आतंकवाद की रोकथाम में कितनी मदद मिली तथा इसके जरिए इकट्ठा की गई जानकारियों का दुरुपयोग रोकने के लिए तमाम कदम उठाए गए थे। रोड्स का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब यूरोपीय मुल्कों तथा कई दूसरे देशों ने अमेरिकी एजेंसी एनएसए द्वारा विदेशी नागरिकों के फेसबुक तथा ईमेल डाटा की जानकारियों में सेंध लगाने सम्बंधी रिपोर्टों पर गहरी चिंता जाहिर की थी। रोड्स ने कहा कि यूरोपीय देशों ने निजता तथा नागरिक स्वतंत्रता से जुड़ी चिंताएं व्यक्त की थीं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका तथा जी 8 देश सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समान राय रखते हैं और साथ मिल कर हमलों की रोकथाम का बीड़ा उठाएंगे।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:10 PM
अमेरिकी संयन्त्र में विस्फोट, दो मरे

ह्यूस्टन। अमेरिका के मध्य लूसियाना में एक पेट्रोकेमिकल संयन्त्र में विस्फोट के बाद लगी आग में दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को विलियम्स ओलफिन्स संयन्त्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में गंभीर रूप से जले 47 वर्षीय स्कॉट थ्रोवर की कल अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में घायल 29 वर्षीय जी ग्रीन की भी कल ही मौत हो गई। लूसियाना के गवर्नर भारतीय मूल के बॉबी जिंदल ने श्रमिकों की मौत पर शोक जताया है। अभी संयन्त्र के दो कर्मचारी और चार ठेकेदार अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि करीब 100 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:11 PM
झड़पों में तीन लीबियाई सैनिकों की मौत

बेनगाजी (लीबिया)। पूर्वी बंदरगाह शहर बेनगाजी में विशेष बलों और हथियारबंद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कम से कम तीन लीबियाई सैनिकों की मौत हो गई। एक सप्ताह पहले हुई झड़पों में तीस से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद शहर में अब दोबारा तनाव हो जाने पर लीबियाई सेना के अंतरिम नेता ने ‘खूनी खेल’ के खतरे की चेतावनी दी है। एएफपी के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शी ने खबर दी कि सुबह विशेष बलों के मुख्यालय के पास भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह स्थान सिटी सेंटर से ज्यादा दूर नहीं है। विशेष बलों के फेसबुक पेज पर कहा गया कि उसके सदस्यों और एक गैरकानूनी समूह के बीच हल्की गोलीबारी और रॉकेट हमले हुए, जिसमें उसके दो लड़ाके घायल हो गए। कुछ देर बाद विशेष बलों की ओर से उसके तीन सदस्यों की तस्वीरें पोस्ट की गईं और घोषणा की गई कि ‘देश की वैधता की साहस और सम्मान के साथ रक्षा करते हुए’ ये लोग मारे गए। इन झड़पों से कुछ ही घंटे पहले दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने कल शाम बेनगाजी स्थित बेस से पूर्व विरोधी लड़ाकों की ब्रिगेड को खदेड़ दिया।

Dark Saint Alaick
16-06-2013, 11:29 PM
मलेशिया में आए तूफान में भारतीय नागरिक की मौत

कुआलालंपुर। मलेशिया में आए तूफान के बीच हुई एक अनोखी दुर्घटना में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार जाहिर हुसैन सुलेमान की कल पेनांग में उस समय मौत हो गई, जब उसकी लॉरी पर कंक्रीट का एक स्लैब गिर गया। सुलेमान के छोटे भाई फिरोज खान के अनुसार सुलेमान घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) ढोने वाला लॉरी चला रहा था। तमिलनाडु के रहने वाले और ट्रक चलाने वाले सुलेमान की योजना अगले महीने ही भारत लौटने की थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 01:24 AM
एलियन के साथ तस्वीर जारी करने वाला चीनी गिरफ्तार

बीजिंग। चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एलियन के साथ तस्वीर जारी करके धूम मचाने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफतार कर लिया गया है। चीन के शांगडांग प्रांत के बिंजो इलाके के निवासी ली काई ने दावा किया था कि गत मार्च में उसने पीली नदी के किनारे पांच एलियन को एक उड़नतश्तरी से गुजरते देखा था। इसी दौरान अचानक एक उड़नतश्तरी धरती पर आ गिरी और जल गई। इस व्यक्ति का दावा था कि उड़नतश्तरी जब उसके घर के बाहर गिरी थी, तब वह इस एलियन को उठा कर अपने साथ ले आया था और उसे फ्रिज में रख दिया था। ली नाम के इस व्यक्ति के तस्वीर जारी करने के बाद से ही चीन की सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग साइटों पर इस पर जोरदार चर्चा चल रही थी, जिससे पुलिस हरकत में आ गई और उसने ली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान ली ने यह स्वीकार किया कि उसने किसी और गांव वाले से यह शव खरीदा था और उसे से अपने फ्रिज में रखा था। पुलिस का कहना है कि यह एलियन का शव नहीं है, बल्कि उच्च गुणवत्ता की रबर से बना है। पुलिस ने अपने माइक्रो ब्लॉग पर लिखा कि तथाकथित रूप से जला हुआ एलियन काफी अच्छी नकल है। यह उच्च गुणवत्ता वाले रबर का बना है। ली से पहले भी दुनियाभर के कई लोग एलियन और उड़नतश्तरी को देखने का दावा कर चुके हैं। उड़नतश्तरी और एलियन की कल्पना हमेशा से लोगों को रोमांचित करती रही है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 01:29 AM
मानवाधिकारों से जुड़ेगी पाक की अमेरिकी मदद

वाशिंगटन। अमेरिका में प्रतिनिधि सभा (हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव्स) ने पाकिस्तान में अमेरिकी सैन्य सहायता को मानवाधिकारों, खास तौर पर मजहबी और मूल निवासी अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों से जोड़ने के लिए एक संशोधन पारित किया है। कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाशेर ने यह संशोधन पेश किया था। इसके तहत अमेरिका के रक्षा मंत्री को यह प्रमाण देना होगा कि पाकिस्तान सेना का इस्तेमाल वैध और अहिंसात्मक राजनीतिक एवं मजहबी अल्पसंख्यक समूहों को परेशान करने के लिए नहीं कर रहा। संशोधन में बलूची, सिंधी और ईसाई समेत कई अल्पसंख्यकों समूहों का जिक्र किया गया है। रोहराबाशेर ने कहा कि यह पाकिस्तान में दमन पीड़ितों के लिए एक बड़ा कदम है। वह यूरोप, यूरेशिया और उभरते खतरों पर बनी विदेश मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वह भले ही इसे बड़ा कदम मान रहे हैं, लेकिन इससे पाकिस्तान को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य मदद पर खास प्रभाव पड़ने की संभावना कम ही है, क्योंकि पेंटागन और विदेश विभाग पहले भी बड़ी आसानी से इस प्रकार के प्रमाण पत्र जारी करते आए हैं। अमेरिका पाकिस्तान को 2001 से 25 अरब डॉलर की मदद मुहैया करा चुका है और नेशनल डिफेंस आॅथराइजेशन एक्ट ने इस वर्ष एक अरब 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने की स्वीकृति प्रदान की है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 01:30 AM
जल्द पूरे देश की सुरक्षा संभाल लेंगे अफगान बल

काबुल। अफगान सुरक्षा बल जल्दी ही पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेंगे, हालांकि नाटो गठबंधन के सैनिक साजोसामान के साथ उनकी मदद के लिए मौजूद रहेंगे। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नाटो बलों की अगुवाई में 12 साल के संघर्ष के बाद अफगान सुरक्षा बलों के लिए यह ऐतिहासिक कदम होगा। नाटो शेष 95 जिलों की जिम्मेदारी जल्दी ही अफगान बलों को सौंप देगा। इन जिलो में से कई पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों के बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में तालिबान 2001 से अमेरिका समर्थित सरकार के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में लिप्त रहा है। नाटो और अफगान अधिकारियों ने नाम बताने से इन्कार कर दिया और कहा कि इस सम्बंध में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति हामिद करजई शामिल होंगे। हस्तांतरण के लिए निर्धारित तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इसके साथ ही 2011 में शुरू कार्यक्रम पूरा हो जाएगा, जब अपेक्षाकृत शांत समझे जाने वाले इलाके अफगान सुरक्षा बलों के नियंत्रण में सौंप दिए गए थे। आखिरी दौर में जो जिले अफगान बलों को सौंपे जाएंगे, उनमें 13 कंधार प्रांत में हैं, जबकि 12-12 जिले चार अन्य प्रांतों से हैं। ये सभी जिले आतंकवादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। कंधार में ही तालिबान की शुरुआत हुई थी। इस हस्तांतरण के बाद नाटो के करीब एक लाख सैनिक प्रशिक्षण एवं अन्य भूमिकाओं में रहेंगे, वहीं अफगान सैनिक एवं पुलिसबल आतंकवादियों के खिलाफ सीधा मोर्चा संभालेंगे। तालिबान से मुकाबले के लिए अफगान के साढ़े तीन लाख जवानों वाले सुरक्षा बलों की क्षमता को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर नाटो गठबंधन के सैनिक साजोसामान और हवाई मदद के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। कई स्थानों पर मोर्चा संभालने के बाद अफगान सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, वहीं सैन्य बल छोड़ कर जाने वालों की भी अच्छी तादाद है। इससे हर महीने सुरक्षा बलों को हजारों नई भर्तियां करनी होंगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 01:31 AM
परमाणु प्रतिरोध विकसित करेगा उत्तर कोरिया
प्योंगयांग की सत्ताधारी पार्टी का ताजा संकल्प

सियोल। अमेरिका से मिलने वाली ‘युद्ध की धमकियों’ और दक्षिण कोरिया की ‘टकराव की नीति’ को देखते हुए उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु प्रतिरोध विकसित करने का एक ताजा संकल्प किया। प्योंगयांग की सत्ताधारी पार्टी के दैनिक पत्र ‘रोदोंग सिनमुन’ ने अपने संपादकीय में कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा चलाए जा रहे ‘दुस्साहसपूर्ण युद्ध अभ्यास के कारण किसी भी क्षण परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है। इसमें कहा गया, ‘जब तक अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई कठपुतलियां परमाणु (हमले की) धमकियां और हमारे खिलाफ युद्ध की धमकियां देना जारी रखती हैं, हम हर संभव माध्यम से परमाणु प्रतिरोध को मजबूत करते रहेंगे।’ संपादकीय में कहा गया कि दक्षिणी कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे आपसी विवाद की नीति अपनाने के मामले में अपने पूर्ववर्ती से किसी भी तरह अलग नहीं हैं। संपादकीय में दक्षिणी कोरिया पर जानबूझ कर योजनाबद्ध ढंग से उच्चस्तरीय वार्ताओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया। इसमें कहा गया कि जब तक दक्षिणी कोरिया के बलों की टकराव की नीति में बदलाव नहीं आता है तब तक उत्तर और दक्षिण के बीच वार्ता और सम्बंधों में सुधार वास्तविकता में नहीं बदल सकता। दोनों कोरियाई देश छह सालों में पहली उच्चस्तरीय वार्ता बुधवार व गुरुवार को सोल में आयोजित करने के लिए राजी हो गए थे, लेकिन प्रोटोकॉल सम्बंधी एक विवाद के चलते अंत समय पर इसे रद्द कर दिया गया। फरवरी में उत्तर कोरिया द्वारा किए गए तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद हुए कई माह के सैन्य तनाव के बाद वार्ताओं की इस शुरुआत को आगे बढ़ने के एक कदम के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन इसके रद्द होने से इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यह संपादकीय लेख दोनों कोरियाई देशों के बीच 15 जून 2000 को हुए एक ऐतिहासिक सम्मेलन की याद को समर्पित था।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 01:37 AM
91 वर्षीय अमेरिकी ने बनाया भारोत्तोलन का रिकॉर्ड

फोनिक्स। अमेरिका के 91 वर्षीय एक भारोत्तोलक ने 85 किलोग्राम का वजन उठा कर एक वैश्विक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 61 किलोग्राम वजन का था और साय पेरलिस ने इससे 23.5 किलोग्राम अधिक वजन उठा कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। साय पेरलिस ने ‘नेशनल बेंच पुश-पुल प्रेस एंड डेड लिफ्ट चैंपियनशिप्स’ में 85 किलोग्राम का वजन उठाकर रिकॉर्ड बना दिया। एरिजोना रिपब्लिक की खबर के अनुसार, 90 वर्ष और उससे अधिक उम्र के भारोत्तोलकों के लिए बेंचर्स और डेडलिफ्टर्स का पिछला रिकॉर्ड 61 किलोग्राम का था। वर्ष 2005 से यही रिकॉर्ड कायम था। पेरलिस ने भारोत्तोलन का काम 60 वर्ष की उम्र से शुरू किया, लेकिन पांच साल पहले तक वह अपनी पहली चैंपियनशिप में भी शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि मुझे इससे बहुत संतोष मिला। यह मेरे लिए वाकई अच्छा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुस रेथविश ने कहा कि पेरलिस एक प्रेरणा हैं। रेथविश ने कहा कि हमारे पास ऐसे बहुत से भारोत्तोलक हैं, जिनकी उम्र 80 के मध्य या 80 के अंतिम साल में हैं। हमें कभी-कभी कोई एक व्यक्ति 90 वर्ष या इससे ऊपर का मिल जाता है, लेकिन वे पेरलिस की तरह दूसरों को प्रेरित नहीं करते। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ एजिंग की चिकित्सकीय जराविज्ञान शाखा की प्रमुख चंदा दत्ता ने कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि बूढ़े लोगों को कसरत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय जीवन जीने में कसरत की तुलना में कहीं ज्यादा खतरे हैं। पेरलिस ने कहा कि उनका डॉक्टर जानता है कि वे खेल-कूद में भाग लेते हैं। उसने पेरलिस को कहा है कि अगर तुम ऐसा कर सकते हो तो करो। एक सप्ताह में पेरलिस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास में हृदय से जुड़े अभ्यास और भारोत्तोलन शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 02:03 AM
जाधव महाराष्ट्र के नए राकांपा प्रमुख, औहाद कार्यकारी अध्यक्ष

मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हाल में हटाए गए राकांपा नेता भास्कर जाधव को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। वह मधुकर पिचाड़ का स्थान लेंगे। पिचाड़ मंत्री बनाए गए हैं। पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि पड़ोस के ठाणे से विधायक जितेन्द्र औहाद राज्य इकाई के नए कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। राकांपा प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी की एक बैठक में यह घोषणा की गई। वर्ष 2014 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए राज्य राकांपा प्रमुख की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राकांपा ने हालिया फेरबदल में अपने 20 मंत्रियों में से छह को हटा दिया था। राज्य में राकांपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:50 AM
असम में दो आईईडी बरामद

गुवाहाटी। असम के बोको इलाके में स्थित एक आवासीय परिसर से पुलिस ने दो आईईडी बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) डॉ. एल. आर. बिश्नोई ने बताया कि कामरूप जिले में नंबर दो मालीबारी पथेर गांव में जमीन के अंदर आठ इंच लंबे लोहे के पाइप में रखे डेढ़-डेढ़ किलोग्राम वजन वाले दो आईईडी बरामद किए गए हैं। बिश्नोई ने कहा कि सोयानुद्दीन नामक व्यक्ति के घर के पिछले हिस्से से शुक्रवार रात करीब सवा बारह बजे ये विस्फोटक बरामद किए गए। इस मामले में सोयानुद्दीन और उसके दो बेटों मुस्लिम अली (23) एवं अजीबुर (21) के साथ उसके छोटे भाई हेलालुद्दीन (27) को हिरासत में लिया गया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:50 AM
बेटमा सामूहिक दुष्कर्म कांड में 14 को दोहरी उम्रकैद

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दो ममेरी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के जुर्म में अदालत ने शनिवार को 14 लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। बहुचर्चित प्रकरण के इन मुजरिमों में एक राजनीतिक नेता का बेटा शामिल है। अपर सत्र न्यायाधीश ए.के. सिंह ने मोहम्मद जावेद, शांतिलाल कुशवाह, चेतन प्रजापत, विकास भारती, विक्रम मकवाना, रवींद्र मंडलोई, संजय मंडलोई, टीपू बेग, मोहनलाल कुमरावत, पूनमचंद्र, राजेंद्र भामी, अंशुमन वाघ, गोलू वाघ और अमित वाघ को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई। इन लोगो को 10 गवाहों के बयानों के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुष्कर्म) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म कांड के 14 मुजरिमों में शामिल विकास भारती बेटमा नगर पंचायत की तत्कालीन भाजपा पार्षद रजनी भारती का बेटा है। इस मामले में विकास की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने अपनी पार्षद को पार्टी से निकाल दिया था। अभियोजन पक्ष की सरकारी वकील ज्योति तोमर ने बताया कि यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेटमा में दो ममेरी बहनों के साथ 10 फरवरी, 2012 को 16 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित लड़कियों में से एक की उम्र 18 वर्ष है, जबकि दूसरी 17 साल की है। उन्होंने बताया कि मामले के दो आरोपी नाबालिग हैं और इनके खिलाफ बाल न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। तोमर के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले लोगों ने मोबाइल के कैमरों से इस घिनौनी वारदात की वीडियो क्लिप भी बनाईथी। उन्होंने दोनों लड़कियों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताया, तो वे उन्हें और उनके परिवारवालों को जान से मार डालेंगे। सरकारी वकील ने बताया कि दोनों पीड़ित लड़कियां इस धमकी के कारण वारदात के बाद आठ दिन तक चुप रहीं, लेकिन दर्द बढ़ने पर उन्होंने अपने परिजन को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर 18 फरवरी, 2012 को मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:51 AM
भद्रवाह में फिर आया हल्का भूकंप

भद्रवाह। जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह में शनिवार को एक बार फिर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह भूकंप शनिवार सुबह 7.42 बजे आया। करीब पांच सेकंड तक महसूस किए गए इस झटके में किसी भी तरह के जाल-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले गुरुवार को भी भद्रवाह घाटी और इससे सटे डोडा-किस्तवाड़ इलाके में 3.9 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:51 AM
आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति

कानपुर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आगामी पांच जुलाई को यहां आएंगे। जिला प्रशासन और आईआईटी प्रशासन ने राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) समीर वर्मा ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय से पांच जुलाई को उनके आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने की औपचारिक सहमति मिल गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लखनऊ में मुख्य सचिव ने कानपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा मुख्य सचिव ने कार्यक्रम की तैयारियां समय से पूरी करने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन के अधिकारी आईआईटी के अधिकारियों के साथ मिलकर दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:52 AM
ओनीका मेहरोत्रा बनीं दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ओनीका मेहरोत्रा को दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी ने मृदुला को असम, मेनम आर. के. रनीसनी देवी को मणिपुर तथा थांगथनमाविल को मिजोरम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:53 AM
महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई में अुगवाई करें विधि क्षेत्र के लोग : राष्ट्रपति
एनएलयू के पहले दीक्षांत समारोह में नैतिक मानदंडों को नए सिरे से स्थापित करने की वकालत की

नई दिल्ली। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर ‘बार-बार की नाकामी’ पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि नैतिक मानदंडों को नए सिरे से स्थापित करने की जरूरत है और विधि क्षेत्र के लोगों को महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई की अगुवाई करनी होगी। मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म की हालिया घटना ने हमारे समाज के सामूहिक अंत:करण को झकझोर कर रख दिया है। यह इस जरूरत को उजागर करता है कि हमें मूल्यों के क्षरण तथा अपनी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने में बार-बार की नाकामी पर आत्म-मंथन की जरूरत है। भारत में हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने नैतिक मानदंडों को नए सिरे से स्थापित करें। राष्ट्रपति दिल्ली स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) में पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
दलवीर भंडारी को किया सम्मानित :
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में न्यायाधीश न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को एलएलडी (आॅनरिस काउजा) की डिग्री दी गई। विश्वविद्यालय के 22 प्रतिभाशाली विधि छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित करने वाले मुखर्जी ने कहा कि विधि क्षेत्र के लोगों, खास तौर पर विधि के छात्रों को महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों और कल्याण की लड़ाई का अगुवा बनना चाहिए और हमें मिलकर महिलाओं के लिए गरिमा एवं आदर सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, यौन हिंसा, लैंगिक भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दों पर महज बात करने के बजाय लोगों को ये समस्याएं दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:54 AM
मोदी सरकार के मंत्री, कांग्रेस के पूर्व सांसद को अवैध खनन मामले में कारावास

राजकोट। पोरबंदर की एक अदालत ने चूना पत्थर के अवैध खनन के मामले में गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार के एक प्रमुख मंत्री को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सी. वी. पांड्या ने राज्य के जल संसाधन मंत्री बाबू बोखिरिया को अवैध खनन मामले में दोषी करार दिया। बोखिरिया के अलावा कांग्रेस के पूर्व सांसद भरत ओदेदरा, हत्या के एक मामले में जेल में बंद कथित गैंगस्टर भीमा दुला ओदेदरा और पोरबंदर विपणन यार्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण दुला ओदेदरा को भी तीन-तीन साल के कारावास और प्रत्येक को पांच-पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। सौराष्ट्र केमिकल कंपनी के प्रबंधक उमेश भवसार ने 2006 में इन चारों के खिलाफ उस जमीन पर चूना पत्थर का अवैध खनन करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर खनन का अधिकार उसकी कंपनी के पास है। शिकायत में यह भी कहा गया था कि इस अवैध खनन के कारण कंपनी को 54 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। पोरबंदर यहां से 180 किलोमीटर दूर है। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद देश से बाहर चले जाने के कारण बोखिरिया को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। पोरबंदर पुलिस ने 2007 में शहर के हवाई अड्डे से उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। बोखिरिया ने दिसंबर 2012 में हुए पिछले राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाड़िया को हराया था।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:54 AM
सीबीआई ने आगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ एक अन्य जांच शुरू की

नई दिल्ली। सीबीआई ने सेना को लाइट यूटीलिटी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति में कथित भ्रष्टाचार के लिए ब्रिटेन की हेलीकॉप्टर आपूर्तिकर्ता कंपनी आगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ एक अन्य जांच शुरू की है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी द्वारा आगस्ता वेस्टलैंड को 197 हेलीकॉप्टरों के सौदे में मदद करने का कथित वायदा करने की बात सामने आने के बाद रक्षा मंत्रालय के अनुरोध पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है। अधिकारी ने इस कार्य के लिए कथित रूप से 50 लाख डॉलर की मांग की थी। सूत्रों ने बताया कि आगस्ता वेस्टलैंड और उसकी मूल इतालवी फर्म फिनमेकेनिका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे इतालवी जांचकर्ताओं को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो दिखाते हैं कि भारतीय सेना के अधिकारी ने फर्म से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी। इटली के जांचकर्ताओं ने यह सूचना रक्षा मंत्रालय को दी, जिसने मामले पर विचार के लिए इसे सीबीआई के सुपुर्द किया। जांच शुरू करने के लिए प्रथम दृष्ट्या सामग्री मिलने पर एजेंसी ने प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है और सेना के अधिकारी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। आगस्ता वेस्टलैंड भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी और उनके रिश्तेदारों से जुड़े रिश्वत कांड में भी फंसी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा अगस्ता वेस्टलैंड को देने के लिए कथित रूप से 362 करोड़ रुपए की रिश्वत के भुगतान के मामले में त्यागी, आगस्ता वेस्टलैंड और फिनमेकेनिका 13 आरोपियों में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:55 AM
बरसी पर मेहदी हसन को भूली पाक सरकार
अब तक अटका हुआ है मजार का काम

नई दिल्ली। शहंशाह ए गजल मेहदी हसन का भव्य मजार बनाने का वादा करने वाली पाकिस्तान सरकार ने आज तक इसकी सुध नहीं ली और पहली बरसी पर इस अजीमोशान फनकार को पूरी तरह भुला दिया गया। पिछले साल 13 जून को मेहदी हसन का लंबी बीमारी के बाद कराची में इंतकाल हुआ था। उस समय सरकार ने एक साल के भीतर उत्तरी कराची में 2500 गज में उनकी भव्य मजार बनाने का ऐलान किया था, लेकिन अब भी फाइलें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं। मेहदी हसन के बेटे आरिफ ने फोन पर बताया कि मजार तो दूर, अभी तक कब्र के आसपास बाउंड्री भी नहीं बनी है। साल भर में कोई काम शुरू नहीं हुआ। मैं रोज कराची मेट्रोपोलिटन कारपोरेशन के दफ्तर जाकर पूछता हूं और अधिकारियों का यही जवाब होता है कि फंड जारी नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल में उनकी बरसी को भी भुला दिया गया। न सरकार के किसी महकमे ने और न ही किसी सामाजिक संगठन ने कोई आयोजन किया। इससे अच्छा होता कि वे (मेहदी हसन) हिन्दुस्तान ही न छोड़ते, कम से कम वहां ऐसी बेकद्री तो नहीं होती। मेहदी हसन का जन्म 18 जुलाई 1927 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लूणा गांव में हुआ था। विभाजन के बाद बीस बरस के मेहदी और उनका परिवार पाकिस्तान जा बसा, जहां शुरुआत में उन्हें काफी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। बीमारी के दिनों में भी मेहदी ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। आरिफ ने कहा कि सरकारी दफ्तर के चक्कर काटकर वह इतने आजिज आ चुके हैं कि अब मजार बनाने के लिए खुद एक शो के जरिए पैसा जुटाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे। सरकार के सारे वादे खोखले साबित हुए हैं। अब हम धन इकट्ठा करने के लिए दुबई में शो करने की सोच रहे हैं, जिसमें भारतीय कलाकार भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हरिहरन, उदित नारायण जैसे कलाकारों से मेरी बात हुई है। भारतीय फनकार शो के लिए तैयार हैं, लेकिन वे पाकिस्तान में नहीं बल्कि कहीं और ऐसा शो चाहते हैं। मैं अगले महीने हिन्दुस्तान आकर गुलजार साहब से भी मिलूंगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:55 AM
कई देशों में भूकम्प के झटके
अरुणाचल प्रदेश में मामूली तीव्रता का भूकंप

नई दिल्ली/वाशिंगटन। अरूणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में आज सुबह मामूली तीव्रता का भूंकप आया। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 6 बजकर 9 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। भूकंप के तुरंत बाद तक किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की खबर नहीं मिली है।
क्रीट के दक्षिण में हिली धरती
यूनान के दक्षिणी तट में स्थित क्रीट द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसके तुरंत बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप कल शाम स्थानीय समय के अनुसार छह बज कर 11 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 9 बज कर 41 मिनट पर) पिरगोस शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पर आया। भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के तत्काल बाद किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। एथेंस वेधशाला के मुताबिक, यह एक शक्तिशाली भूकंप था और इसकी तीव्रता 5.9 थी। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र एथेंस से 483 किलोमीटर दूर मेडिटेरेनियन में स्थित था। यह भूकंप क्रीट के लेरपेटरा शहर में महसूस किया गया। लगभग दस दिन पहले भी क्रीट में भूकंप आया था, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। यूनान एक यूरोपीय देश है, जहां पर अक्सर भूकंप आते हैं।
निकारागुआ में तेज भूकंप
निकारागुआ के समुद्री तट पर 6.5 तीव्रता का भूंकप का आया, जिससे इमारतें हिल गईं, लेकिन मामूली क्षति हुई। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप राजधानी मानागुआ से 90 किलोमीटर दूरी पश्चिम में, प्रशांत महासागर में 35 किलोमीटर की गहराई पर, दिन में 11 बजकर 34 मिनट (जीएमी समयानुसार शाम पांच बजकर 34 मिनट) पर आया। निकारागुआ के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद 5.0 और 5.3 तीव्रता के दो और झटके आए। भूकंप से तटीय शहरों में कंपन हुआ और राजधानी में लोगों ने इसे महसूस भी किया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने या किसी तरह की बड़ी क्षति की खबर नहीं मिली है। भूकंप विज्ञानी एंजेलिका मुनोज ने बताया कि भूकंप शक्तिशाली था और लगभग पूरे देश में इसके झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि अभी भूकंप के और झटके आ सकते हैं। भूकंप से मानागुआ से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लियोन शहर में स्थित एक चर्च का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं राजधानी में लोगों ने बताया कि कंपन की वजह से चीजें जमीन पर गिरने लगी थीं। यहां मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट भी कुछ मिनटों के लिए बाधित हो गए।
मैक्सिको में झटका
मैक्सिको में मध्य हिस्से में आज 5.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मैक्सिको के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार गुएरेरो प्रांत के हुइजुको शहर के पूर्व में महसूस किया गया। शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया था कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 है, लेकिन बाद में इसे 5.8 कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:19 PM
पंजाब के रास्ते पाक जाने की कोशिश कर रहे हैं बांग्लादेशी

जालंधर। बेहतर जीवनयापन के लिए धन कमाने के उद्देश्य से अरब देशों में जाने का मकसद लिए बांग्लादेशी नागरिक जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने के बाद अब पंजाब के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जवानों की चौकस निगरानी के कारण वे सीमा पार करने से पहले ही पकड़ लिए जाते हैं। गरीबी से परेशान बांग्लादेश के लोग रोजी रोटी के लिए बेहतर कमाई के चक्कर में अरब देशों का रूख करते हैं। उन्हें वहां जाने में दिक्कत आती है, इसलिए वे पहले पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तान से उन्हें अरब देशों में जाने मे दिक्कत नहीं आती है। खुफिया विभाग के अनुसार बांग्लादेशी पहले जम्मू कश्मीर से होकर अवैध तरीके से पाक में प्रवेश करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो जाने के बाद वे इसके लिए पंजाब का रास्ता अख्तिायार करते हैं। हालांकि, पाक के साथ लगने वाली पंजाब सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का पंजाब फ्रंटियर बांग्लादेशियों के इस मंसूबों को नाकाम कर देता है। बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक आदित्य मिश्र ने कहा कि हमारे चौकस जवानों ने पिछले कुछ सालों में बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से पाक में प्रवेश करते गिरफ्तार किया है। जब सीमा पार करते लोगों को पकड़ा गया है, तो निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि पंजाब के रास्ते वे पाक जाने की कोशिश करते हैं। मिश्र ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि वहां के गरीब लोग बांग्लादेशी दलालों के चक्कर में पड़ कर भारत के रास्ते पाकिस्तान में घुसने का प्रयास करते हैं। वे दलाल उनसे वहां पैसे ऐंठ कर पाक से लगने वाली पंजाब सीमा पर उन्हें छोड़ देते हैं। जब वे पाक में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, तो सीमा सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी के कारण पकड़े जाते हैं। महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि वे अरब देशों में जाने के लिए पाक जाने की कोशिश करते हैं, ताकि बेहतर जीवन यापन किया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े चार साल में हमने 72 बांग्लादेशी नागरिकों को यहां गिरफ्तार किया है और एक मुठभेड़ में मारा गया है। पंजाब के विभिन्न इलाकों से 2009, 2010, 2011 और 2012 में क्रमश: 21, 17, 20, और 12 लोगों को पाक में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया । इस साल अब तक दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर अशिक्षित और गरीब होते हैं, जो बांग्लादेश में एजेंटों के झांसे में आकर खुद की स्थिति और खराब कर लेते हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:19 PM
दुबई पुरस्कार के लिए अनूप मैथ्यू का चयन

नई दिल्ली। बेंगलूरू के कलाकार अनूप मैथ्यू थॉमस को दुबई के ‘द अबराज ग्रुप आर्ट प्राइज’ के पांच विजेताओं में चुना गया है। थॉमस ने कोच्चि में आयोजित द्विवार्षिक कला महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया था। थॉमस के अलावा अब्बास अखावन और कामरूज अरम (दोनों ईरान), बसीम मगदी (मिस्र) और बोचरा खलीली (मोरक्को) को विजेता चुना गया है। यह वार्षिक पुरस्कार पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया के पांच कलाकारों को नए कला प्रस्तावों के आधार पर दिया जाता है जिन्हें आर्ट दुबई में अनावरण के बाद अबराज ग्रुप कला संग्रह में स्थाई जगह दी जाती है। ये कलाकार चयनित मेहमान क्यूरेटर नदा राजा (पाकिस्तान) के साथ काम शुरू करेंगे। कलाकृतियां उनकी निगरानी में बनेंगी और इनका प्रदर्शन आर्ट दुबई में 19 से 22 मार्च 2014 तक किया जाएगा। द अबराज ग्रुप आर्ट प्राइज की अध्यक्ष सविता आप्टे ने कहा कि द अबराज ग्रुप आर्ट प्राइज पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया में विविध कला प्रतिभाओं को सामने लाता है और अपने विजेताओं को और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये पांच कलाकार मार्च 2014 में आर्ट दुबई में होने वाली प्रदर्शनी के लिए हमारी मेहमान क्यूरेटर के साथ मिलकर कैसा कार्य करते हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:28 PM
ईरान के साथ सीधे संपर्क को तैयार : कैरी

वाशिंगटन। ईरान में निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर आपत्तियों के बावजूद अमेरिका ने कहा है कि वह इस उम्मीद के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी के नेतृत्व वाली ईरानी सरकार के साथ सीधे संपर्क के लिए तैयार है कि नए नेता अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का सम्मान करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कल कहा कि हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को साथ लेकर ईरानी सरकार के साथ सीधे संपर्क के लिए तैयार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वे राजनयिक समाधान तक पहुंचने की दिशा में शेष विश्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेंगे, ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं का निवारण किया जा सके। कैरी और व्हाइट हाउस ने ईरान में उदारवादी माने जाने वाले रूहानी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा के बाद समान रूप से बयान दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री कैरी ने रूहानी को चुनाव प्रचार के समय किए गए वादों की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचित रूहानी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान बार-बार सभी ईरानियों की आजादी को बहाल करने और उसका विस्तार करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी। आने वाले महीनों में, उनके पास ईरान की जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने का अवसर होगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:29 PM
पाक विस्फोट में शामिल थी महिला आत्मघाती?

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में महिला विश्वविद्यालय की बस और एक अस्पताल पर हुए भीषण हमले में आज मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक घटना में महिला आत्मघाती बम हमलावर शामिल थी। प्रतिबंधित संगठन लश्करे झांगवी ने कल हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उन्होंने यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा उनके गुट के खिलाफ मारे गये छापे के जवाब में मारे गए। उल्लेखनीय है कि सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय पर हुए हमले में मारे गए लोगों में 14 छात्राएं और बोलन चिकित्सा परिसर की चार नर्स शामिल हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार चैनल ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि महिला विश्वद्यालय पर एक आत्मघाती महिला बम हमलावर ने हमला किया था। इस बस में 40 छात्राएं और शिक्षक सवार थे और कक्षा खत्म होने के बाद घर जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस शक्तिशाली विस्फोट में 22 महिलाएं घायल हो गई थीं। मुख्य सचिव बाबर याकूब फतह मुहम्मद ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों हमलोें में 25 लोग मारे गए हैं और करीब 50 घायल हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:29 PM
4 शहरों के मेयर के चुनाव में बीएनपी की जीत

ढाका। बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने चार प्रमुख शहरों के मेयर के चुनावों में जीत दर्ज करके सत्तारूढ़ अवामी लीग का सफाया कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के उम्मीदवारों ने राजशाही, दक्षिण पश्चिम खुलना और बारिसल तथा पूर्वोत्तर सिलहट में मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग ने अधिकारिक रूप से बीएनपी उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया है। राजशाही नगर निगम में बीएनपी उम्मीदवार मुसद्दक हुसैन बुलबुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी ए.एच.एम. खैरूजमां को 47,332 मतों के अंतर से पराजित किया। खुलना नगर निगम में बीएनपी के मोनीरूजमां मोनी ने अवामी लीग समर्थित उम्मीदवार तालुकदार अब्दुल खालिक पर 60,671 मतों से जीत दर्ज की। बारिसल और सिलहट में भी बीएनपी समर्थित उम्मीदवारों ने मेयर के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से पराजित किया।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:30 PM
बर्मिंघम की मस्जिद में हमला, चार घायल

लंदन। ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में एक मस्जिद में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों को छुरा भोंककर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात अधिकारियों को शहर के वार्ड एवं इलाके मस्जिद में बुलाया गया था। सूचना मिलने तक हमलावर ने चार लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस शक के आधार पर एक 32 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:31 PM
इराक में कार बम धमाके, 20 मरे

बगदाद। इराक के दक्षिणी हिस्से में कार बम हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों से यहां जातीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। अधिकारियों ने बताया कि पांच शहरों में सात वाहनों में विस्फोटक रखे गए थे और सुबह के समय धमाके हुए। इन धमाकों में 56 लोग घायल हो गए। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अलकायदा से जुड़े सुन्नी चरपमंथी संगठन ऐसे हमले करते रहे हैं। इन हमलों में शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जाता रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कुट, अजीजिया, महमूदिया, नासीरिया और बसरा में कार बम धमाके हुए।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:31 PM
उत्तर कोरिया ने अमेरिका से की बातचीत की पेशकश

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के एक शीर्ष सरकारी निकाय ने दक्षिण कोरिया के साथ तय बैठक के रद्द होने के बाद अब अमेरिका के साथ उच्चस्तरीय परमाणु एवं सुरक्षा वार्ता की पेशकश की है। राष्ट्रीय रक्षा आयोग ने आज कहा कि बातचीत से तनाव को खत्म करके कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं सुरक्षा स्थापित की जानी चाहिए। बीते साल दिसंंबर में रॉकेट प्रक्षेपण और इसी साल फरवरी में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर उत्तर कोरिया ने कई आक्रामक बयान दिए थे। इसके बाद से कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु युद्ध का खतरा भी पैदा हो गया था। अमेरिका की सबसे बड़ी चिंता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर रही है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:32 PM
फादर्स डे: ओबामा के संबोधन में झलका पिता की दूरी का दर्द

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फादर्स डे के मौके पर अपने सिर से लंबे समय पहले पिता का साया छिन जाने के दर्द को बयां करते हुए कहा है कि काश, आज उनके पिता उनकी जिंदगी का हिस्सा होते और देश में बच्चों के सहयोग से जुड़े कानून का समर्थन करते। ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा कि आज हम एक ऐसे विश्व में रहते हैं, जहां तकनीक के जरिए इस ग्रह पर किसी के साथ जुड़ सकते हैं। हम जितना भी चाहें, आधुनिक हो जाएं, लेकिन प्रेम और सहयोग का कोई विकल्प नहीं हो सकता। सबसे महत्वपूर्ण किसी बच्चे की जिंदगी में उसकी मां-बाप की मौजूदगी है। राष्ट्रपति के माता-पिता में उसी समय तलाक हो गया था, जब वह बच्चे थे। उनकी परवरिश नाना-नानी के यहां हुई। ओबामा ने कहा कि मैंने कभी भी अपने खुद के पिता को नहीं जाना। मेरी मां और नानी-नाना ने परवरिश की। इन्होंने मेरे लिए बहुत ज्यादा त्याग किया।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:32 PM
मुशर्रफ एक और मामले में अभ्यारोपित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने साल 2007 में आपातकाल लगाने के दौरान न्यायाधीशों को नजरबंद करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को औपचारिक रूप से अभ्यारोपित कर दिया है। कल आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी ने मुशर्रफ को अभ्यारोपित किया। मामले की सुनवाई इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद स्थित मुशर्रफ के फार्महाउस में हुई। पूर्व राष्ट्रपति को आतंकवाद विरोधी कानून और पाकिस्तान दंड संहिता के तहत अभ्यारोपित किया गया। मुशर्रफ के खिलाफ लगे आरोपों को पढ़े जाने के बाद उन्होंने इन्हें स्वीकार करने से इन्कार कर दिया और खुद को बेकसूर बताया। मुशर्रफ ने सबूत के अभाव का हवाला देकर खुद को बरी किए जाने की मांग सम्बंधी आवेदन दायर किया है। मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी। न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष के 23 गवाहों को सम्मन किया है। अधिकारियों ने कहा कि अभ्यरोपित किए जाने के साथ ही मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई औपचारिक रूप से आरंभ हो गई।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:33 PM
कूटनीति का ‘हॉटलाइन’ बनता ट्विटर
बीस करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

नई दिल्ली। दुनिया भर के करीब 20 करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर विश्व के करीब 1600 राजदूतों और दूतावासों को एक-दूसरे से जोड़ते हुए उनके लिए एक तरह से ‘हॉटलाइन’ जैसा काम कर रही है। ट्विटर पर कूटनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘ट्विप्लोमेसी डॉट कॉम’ के मुताबिक विश्व के करीब 1600 राजदूत और दूतावास ट्विटर पर मौजूद हैं। ये राजदूत और दूतावास न केवल ट्वीट करते हैं बल्कि अन्य देशों के अकांउटों को ‘फॉलो’ कर उनके ट्वीट, वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं। साथ ही वे विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे को ट्वीट और रिट्वीट भी कर सकते हैं। जिन देशों के दूतावासों और राजदूतों के ट्विटर अकाउंट मौजूद हैं, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड, थाइलैंड, स्वीडन,तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, रूस आदि प्रमुख हैं। गौरतलब है कि ट्विटर के करीब 20 करोड़ सदस्य हैं, जिसमें चर्चित हस्तियां, कंपनियां, संगठन आदि शामिल हैं। ट्विटर वर्तमान समय में 33 भाषाओं में उपलब्ध हैं, जहां लोग ट्वीट के जरिए स्थानीय से लेकर वैश्विक मुद्दों, अपनी रुचि आदि के बारे में अपनी राय रखते हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान के राजदूत और दूतावास शामिल हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन का आधिकारिक ट्विटर अकांउट पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को ‘फालो’ करता है। इसी तरह पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का अकाउंट भारतीय विदेश मंत्रालय के ‘पब्लिक डिप्लोमेसी’ और अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव के अकाउंट को ‘फॉलो’ करता है। निरूपमा भी पाक विदेश मंत्रालय को ‘फालो’ करती हैं। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास विश्व भर में फैले अमेरिका के लगभग सभी दूतावासों और महावाणिज्य दूतावासों तथा दुनिया की प्रमुख हस्तियों और समाचार संगठनों एवं पत्रकारों को ‘फालो’ करता है। भारतीय दूतावास ने अब तक 360 ट्वीट किए हैं। इनमें भारत और अमेरिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भारतीय उपलब्धियों और विशेषताओं के बारे में ट्वीट किया गया है। अमेरिका में भारतीय दूतावास के 897 फालोवर हैं। वहीं भारतीय राजदूत निरूपमा राव ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और उनके 1,34,997 फालोवर हैं। इसके अलावा कंबोडिया, अफगानिस्तान, नेपाल, मंगोलिया, अर्जेंटीना आदि देशों में स्थित भारतीय दूतावास के अपने ट्विटर अकाउंट हैं । ये ट्विटर अकाउंट वहां के लोगों में भारतीय संस्कृति और महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को ट्वीट के जरिए जागरूक कर रहे हैं और भारत का पक्ष रख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कूटनीति में सम्बंधों कोे सुधारने और किसी आपात स्थिति में राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक-दूसरे से सीधे संचार के लिए दुनियाभर में ‘हॉटलाइन’ का इस्तेमाल किया जाता है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:33 PM
महाराष्ट्र में बनेगी नई जल नीति

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार राज्य के कई हिस्सों में भीषण सूखा पड़ने की पृष्ठभूमि में इस साल मानसून से पहले राष्ट्रीय जल नीति के मुताबिक एक नीति तैयार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जल नीति में कहा गया है कि राज्य की नीतियां उसके मुताबिक बनाई जाएं या उनकी समीक्षा की जाए। अधिकारी ने बताया कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली सोसायटियों से, गैर सरकारी संगठनों से और पानी का उपयोग करने वाले अन्य पक्षों से सुझाव मांगे हैं ताकि वर्तमान राज्य जल नीति में बदलाव किया जा सके। यह जल नीति वर्ष 2003 से अस्तित्व में है। राष्ट्रीय जल नीति सबसे पहले 1987 में बनाई गई थी और इसमें अप्रेल 2002 में बदलाव किया गया था। इसके मुताबिक प्रत्येक राज्य को अपनी एक जल नीति बनानी होगी। राज्य जल नीति की समीक्षा में जल संसाधन विभाग, जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, पर्यावरण विभाग और महाराष्ट्र जल संसाधन नियामक प्राधिकरण (एनडब्ल्यूआरआरए) शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:36 PM
उत्पीड़न रोकने के लिए बाल कल्याण समिति को परिपत्र जारी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने बाल कल्याण समिति के सभी जिला कार्यालयों को परिपत्र जारी कर आश्रय केन्द्रों में रहने वाले नाबालिगों के यौन एवं शारीरिक शोषण पर काबू पाने के लिए सुझाव और दिशा-निर्देश दिए हैं। वकील डेरियस खंबाटा ने पिछले दिनों बंबई उच्च न्यायालय को यह सूचना दी। अदालत एक खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उस खबर में नासिक के एक आश्रय केन्द्र में 35 लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न का जिक्र किया गया था। यह मामला अपे्रल में सामने आया जब वहां रह रही कुछ लड़कियों ने गैर सरकारी संगठन ‘चाइल्डलाइन’ को एक पत्र लिखकर एक ट्रस्टी और चार अन्य पुरुष कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कथित यौन उत्पीड़न का जिक्र किया। खंबाटा ने कहा कि बाल कल्याण समिति के सभी जिला कार्यालयों को परिपत्र जारी किया गया है। यह परिपत्र बाल कल्याण समिति की भूमिका और बाल आश्रय केन्द्र चलाए जाने के तौर तरीके से संबन्धित है। उन्होंने कहा कि जिला आधार पर समितियां बनाई जाएंगी जो आश्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। यह समिति आश्रय केन्द्र की स्थिति की निगरानी करने के अलावा वहां रहने वाले हर बच्चे से बातचीत करेगी और अपनी रिपोर्ट जिला सुरक्षा इकाई को सौंपेगी। परिपत्र में यह सुझाव भी दिया गया है कि लड़के और लड़कियों को अलग-अलग रखा जाए और बच्चियों की देखभाल सिर्फ महिला कर्मचारी ही करेंगी। हर ऐसे केन्द्र में एक शिकायत पेटिका रखी जाएगी, जहां हर कोई गुमनाम तरीके से अपनी शिकायत उसमें गिरा सकता है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि शिकायत पेटिका अगर आश्रय केन्द्र के प्रबंधक या ट्रस्टी के कमरे में रखी जाती है तो रहने वालों बच्चों में विश्वास पैदा नहीं होगा। साथ ही ऐसा होने पर बच्चों की पहचान का खुलासा भी हो सकता है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:41 PM
टीएनए प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए भारत रवाना

कोलंबो। उत्तरी प्रांतीय परिषदों की शक्तियों को कम किए जाने के आसार के मद्देनजर श्रीलंकाई मुख्य तमिल पार्टी टीएनए का प्रतिनिधिमंडल भारतीय नेतृत्व के साथ परामर्श के लिए आज दिल्ली रवाना हुआ। टीएनए सूत्रों ने बताया कि छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात करने की उम्मीद है। टीएनए का नयी दिल्ली दौरा प्रांतीय परिषदों की शक्तियों को कम करने की महिंदा राजपक्षे सरकार की जारी कोशिशों में एक नया आयाम जोड़ेगा। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक भारत ने श्रीलंका से 1987 के 13 वें संशोधन में एकतरफा बदलाव नहीं करने की बार-बार अपील की है। इस समझौता को भारत-श्रीलंका समझौता के नाम से जाना जाता है, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय हुआ था। गौरतलब है कि भारतीय चिंताओं के बावजूद श्रीलंकाई कैबिनेट ने पिछले हफ्ते देश के संविधान के 19 वें संशोधन को मंजूरी दी थी।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:42 PM
परमाणु संयन्त्र के सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं एईआरबी

नई दिल्ली। भारतीय परमाणु नियामक कुडनकुलम परमाणु बिजली संयन्त्र की पहली इकाई की सुरक्षा से सम्बंधित पहलुओं की गहराई से समीक्षा कर रहा है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने इस बारे में निर्देश दिया है। इस संयंत्र की पहली इकाई को चालू करने में पहले ही काफी विलंब हो चुका है। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के एक अधिकारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हम कुडनकुलम की पहली इकाई के सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने गत 6 मई को 1,000 मेगावाट के पहले संयन्त्र को चालू करने के रास्ते की बाधाओं को दूर कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि भारत-रूस की इस परियोजना के सुरक्षा पहलुआें पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही अदालत ने परमाणु संयन्त्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए15 निर्देशन दिए थे।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:43 PM
भाकपा के डी राजा आज भरेंगे नामांकन
अन्नाद्रमुक ने समर्थन देने से किया इनकार

चेन्नई। तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के लिए 27 जून को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की ओर से समर्थन से इनकार किए जाने से बेपरवाह भाकपा ने रविवार को कहा कि उसने मौजूदा सांसद डी राजा को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। भाकपा के अखिल भारतीय महासचिव सुधाकर रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राजा नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने से पहले सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रेड्डी ने मीडिया के एक वर्ग में राजा के नामांकन पत्र दाखिल करने की खबरों पर कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है ? आज रविवार है। वे अपने नामांकन दस्तावेजों को तैयार कर रहे हैं। राजा सोमवार को तीन बजे से पहले पर्चा दाखिल करेंगे। रेड्डी ने बताया कि अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता ने हालांकि भाकपा उम्मीदवार डी राजा की उम्मीदवारी का समर्थन करने में असमर्थता जाहिर की है लेकिन पार्टी के केन्द्रीय सचिवालय ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भाकपा की प्रदेश कार्यकारिणी की कल बैठक हुई थी, जिसमें राज्यसभा चुनाव में उतरने तथा राजा को उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दी गई। रेड्डी ने बताया कि भाकपा को उम्मीद है कि जो पार्टियां चुनाव नहीं लड़ रही हैं और जिनके पास अतिरिक्त वोट हैं वे राजा की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी। अन्नाद्रमुक ने छह में से पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर भाकपा के गणित को गड़बड़ा दिया है जो पहले एक अन्य कार्यकाल के लिए राजा को सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थन की उम्मीद लगाए हुए थी। समर्थन के लिए डीएमडीके के नेता विजयकांत से संपर्क करने सम्बंधी सवालों का कोई जवाब नहीं देते हुए रेड्डी ने कहा कि हम हर किसी का वोट देने के लिए स्वागत करते हैं। लेकिन इस समय हमारी डीएमडीके नेता से मुलाकात करने की ऐसी कोई योजना नहीं है। द्रमुक पहले ही अपनी उम्मीदवार कनिमोई को नामित कर चुकी है और अब उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए वह अन्य दलों का समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है। डीएमडीके ने अभी तक अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं किया है । हालांकि वह प्रमुख विपक्षी दल है और आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उसका अपनी योजना की घोषणा करना बाकी है। रेड्डी ने कहा कि दस विधायकों वाली माकपा इस बार रास चुनाव में राजा का समर्थन कर रही है। दोनों वाम दलों की राज्य विधानसभा में 18 सीटें हैं और मतगणना के पहले चरण में राजा को जिताने के लिए 16 और मतों की जरूरत है क्योंकि जीतने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को प्रथम वरीयता के 24 मतों की जरूरत है। 150 विधायकों वाली अन्नाद्रमुक आसानी से चार सीटें जीत सकती है। लेकिन पांचवें उम्मीदवार के लिए उसे 20 मतों की कमी पड़ेगी। पांचवें उम्मीदवार के लिए पार्टी अन्य दलों के समर्थन पर भरोसा करके चल रही है। इसी प्रकार एम करुणानिधि की बेटी कनिमोई को फिर से उम्मीदवार बनाने वाली द्रमुक पार्टी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अन्य दलों के विधायकों पर नजरे लगाए है। हालांकि उसे कनिमोई के लिए वाम दलों के समर्थन की उम्मीद थी लेकिन राजा के वाम दलों की ओर से मैदान में उतरने के बाद ये उम्मीदें ध्वस्त हो गई हैं। विधानसभा में द्रमुक के 23 सदस्य हैं। 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 150, डीएमडीके के 29, द्रमुक के 23, माकपा के 10, भाकपा के 8, कांग्रेस के 5, पीएमके के 3, एमएमके के 2, पुदिथिया थमिलगम के 2, आल इंडिया फोरवर्ड ब्लाक का एक, एक मनोनीत सदस्य तथा एक अध्यक्ष हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:43 PM
मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित

मुंबई। मुंबई और उससे सटे थाणे जिले में भारी बारिश जारी रहने से शहर और उपनगर में जलभराव की समस्या हो गई। केन्द्रीय रेलवे लाइन पर जलभराव के कारण उपनगरीय रेलसेवाएं भी प्रभावित हो गर्इं। के न्द्रीय लाइन पर मस्जिद, सैंडहर्स्ट मार्ग और बायकुला स्टेशन पर जलभराव के कारण दादर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल लाइन पर चलने वाली रेल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। बारिश रुकने के बाद दोपहर में सेवाएं बहाल कर दी गर्इं। सीएसटी-कुर्ला बंदरगाह लाइन पर भी बारिश के कारण सुबह से सेवाएं निलंबित कर दी गर्इं। हालांकि थाणे और वाशी, पनवेल की ओर कुर्ला और कजरत, कासरा और कुर्ला के बीच संचालन सामान्य रहा। रविवार का दिन होने के कारण सेवाओं के निलंबन से ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि शनिवार से हो रही तेज बारिश के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर ही रहे। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विमान सेवाएं सामान्य रहीं। इसी बीच शहर और उपनगरीय इलाकों के निचले क्षेत्रों में जलभराव की भी खबरें आर्इं। सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक कोलाबा में 122.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि सांताक्रूज में 35मिमी बारिश हुई।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:44 PM
सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की कोई योजना नहीं

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर केन्द्र सरकार फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है और इसे लेकर कर्मचारी निराश हैं। कार्मिक मामलों के लिए नोडल विभाग के तौर पर करने वाले कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इस अधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मंत्रालय ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर काम नहीं कर रहा है। मीडिया में हाल के दिनों में आई कुछ खबरों में दावा किया गया था कि मंत्रालय ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और इस मामले में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहमति भी मांग थी। गौरतलब है कि देश भर में फैले विभिन्न विभागों में लगभग 50 लाख के न्द्रीय कर्मचारी काम करते हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के लिए सभी हित धारकों से विस्तृत विचार-विमर्श और वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय की अनुमति के बिना इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। ऐसे समय में जब सरकार चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर लगाम लगाने के लिए फिजूलखर्ची रोकने पर काम कर रही है तो ऐसे में सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ने से सरकारी खजाने पर बोझ ही बढेþगा। गौरतलब है कि अधिकतर केन्द्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष है। हालांकि, शिक्षकों और वैज्ञानिकों के मामले में उनकी सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:45 PM
पर्याप्त मुआवजे के विकल्प पर मंत्री समूह करेगा फैसला
विवाह कानूनों को महिलाओं के और अधिक अनुकूल बनाने का प्रयास

नई दिल्ली। विवाह कानूनों को महिलाओं के और अधिक अनुकूल बनाने के उद्देश्य से मंत्रियों का एक समूह जल्द ही इस बात का फैसला करेगा कि उन मामलों में जहां शादी को बचा पाना असंभव हो गया हो, क्या उनमें तलाक के मामले में अदालत पति की पैतृक संपत्ति से महिला के लिए पर्याप्त मुआवजा तय कर सकती है। मंत्रियों का समूह हाल ही में विवाह कानून (संशोधन) विधेयक पर फैसला करने के लिए गठित किया गया था। मंत्री समूह यह भी तय करेगा कि अगर आपसी सहमति से तलाक के लिए पति-पत्नी में से कोई एक व्यक्ति अगर दूसरा ‘संयुक्त आवेदन’ दाखिल न करे तो क्या न्यायाधीश तलाक देने में अपने विवेक का उपयोग कर सकता है। लेकिन, सरकार के भीतर ही इस प्रस्ताव को लेकर विरोधाभासी विचार हैं। सूत्रों ने बताया कि एक वर्ग की राय में, अगर अदालत को विवेक का उपयोग करने का अधिकार दे दिया जाए तो आपसी सहमति से तलाक का उद्देश्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर पति-पत्नी में से कोई भी एक व्यक्ति अगर संयुक्त आवेदन देने से इंकार करता है तो दूसरे को आपसी सहमति के बजाय अन्य आधार पर तलाक के लिए आवेदन देने की अनुमति दी जानी चाहिए। विधेयक में पति द्वारा अर्जित की गई संपत्ति में से पत्नी को हिस्सा देने का प्रावधान है। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में गठित मंत्रिसमूह एक नए उपबंध 13एफ पर चर्चा कर रहा है। इस नए प्रावधान में कहा गया है कि अगर पैतृक संपत्ति बांटी नहीं जा सकती तो इसमें पति के हिस्से का आकलन कर पत्नी को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। मुआवजे की राशि वह अदालत तय कर सकती है, जहां तलाक के मामले की सुनवाई हो। पिछले सप्ताह संपन्न पहली बैठक में मंत्रिसमूह ने आपसी सहमति से तलाक की खातिर संयुक्त आवेदन देने के इच्छुक दंपती के लिए छह माह तक इंतजार करने की अनिवार्यता नहीं रखने पर फैसले का जिम्मा अदालत को देने के मुद्दे पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर आम सहमति है क्योंकि इससे तलाक की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इंतजार की अवधि पहले ही छह माह से 18 माह रखी गई है और मंत्रिसमूह अब इस पर विचार करेगा कि क्या न्यायाधीश इस अवधि को छह माह से कम कर सकता है। इस प्रावधान के समर्थन में उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया जा रहा है। विधेयक में, तलाक के बाद पति की संपत्ति में पत्नी के अधिकार सम्बंधी उपबंध को लेकर पिछले माह केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मतभेद उभर आए थे और यह मामला मंत्रिसमूह को सौंपना पड़ा। विधेयक को राज्यसभा में पेश करने के बाद अलग-अलग बदलावों के साथ तीन बार मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा चुका है। विधेयक अब भी राज्यसभा में लंबित है। हिंदू विवाह अधिनियम 1955 तथा विशेष विवाह अधिनियम 1954 में बदलाव की मांग करने वाले संशोधन विधेयक में ‘शादी को बचाना संभव नहीं ’होने के आधार पर तलाक का विकल्प पेश किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:46 PM
पांच हजार किमी. दूर से दागी गई मिसाइलों को भी ध्वस्त कर देगा भारत
बीएमडी कार्यक्रम का पहला चरण हुआ पूरा

नई दिल्ली। भारत की मिसाइल रक्षा प्रणाली को बड़ी शक्ति मिलने वाली है क्योंकि यह दुश्मन द्वारा पांच हजार किलोमीटर की दूरी तक से दागी गई मिसाइलों को ध्वस्त कर देने की क्षमता विकसित कर रहा है। इससे चीन जैसे देशों से उत्पन्न किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सकेगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) कवच कार्यक्रम के तहत यह क्षमता विकसित कर रहा है, जिसका पहला चरण संभवत: दिल्ली में तैनात होने के लिए तैयार है। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र ने साक्षात्कार में कहा कि बीएमडी कार्यक्रम का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसके तहत बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कवच 2,000 किलोमीटर की दूरी तक से आने वाली दुश्मन की मिसाइलों को नष्ट कर सकता है। इसे आगे ले जाते हुए डीआरडीओ दूसरे चरण में बीएमडी की क्षमता बढ़ा रहा है, ताकि 5,000 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाली हमलावर मिसाइलों के खतरे से निपटा जा सके। इस महीने के शुरू में प्रभार संभालने वाले अविनाश चंद्र ने कहा कि हम जल्द ही कार्यक्रम के दूसरे चरण का पहला परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं। इसके तहत हम अपने पर 5,000 किलोमीटर की दूरी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने की अपनी क्षमता को परखेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की क्षमता चीन जैसे देशों की ओर से दागी जाने वाली इस प्रकार की मिसाइलों के खतरे को दूर करेगी, उन्होंने कहा कि इस तरह की क्षमता हमारे तत्काल खतरा बोध को दूर करती है। डीआरडीओ प्रमुख ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत इस रक्षा कवच की रडार और इंटरसेप्टर मिसाइलों सहित सभी उपकरण नए होंगे तथा इनका दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण की मिसाइलें प्रथम चरण की मिसाइलों से बिल्कुल भिन्न होंगी। इस कार्यक्रम में आपको अधिक दूरी तय करनी होगी और काफी पहले वार करना होगा। कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कवच का पहला चरण तैनाती के लिए तैयार है। यह पूछे जाने पर कि रक्षा कवच के जरिए पहले किस शहर की रक्षा की जाएगी, अविनाश ने कहा कि इस तरह की तैनाती का पहला विकल्प राजधानी नई दिल्ली होगी क्योंकि यह देश का दिल है। तैनाती के लिए सरकार आवश्यक दिशा निर्देश देगी, जिसके बाद उपकरणों को तैनात किया जाएगा। अविनाश ने कहा कि डीआरडीओ लंबी दूरी की बीएमडी जैसी प्रणालियों के परीक्षण के लिए अंडमान में नया मिसाइल परीक्षण केंद्र बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए हालांकि, पर्यावरण मंत्रालय सहित कई स्वीकृतियों की जरूरत होगी। डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि संगठन वहां परीक्षण केन्द्र स्थापित करने की खातिर पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि अंडमान द्वीप क्षेत्र में पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों को बचाने के लिए वहां रडार तक स्थापित करने की मंजूरी नहीं देने वाले पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बारे में क्या वह आश्वस्त हैं, अविनाश ने कहा कि हमें मिसाइल रेंज के लिए समूचे देश के सहयोग की आवश्यकता है। यह डीआरडीओ का खुद के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए प्रयास है। अविनाश ने कहा कि अंडमान में मिसाइल दागने का स्थल होना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें दो मिसाइल यूनिट स्टेशनों के बीच पृथक दूरी रखने की जरूरत है, ताकि मैं बालेश्वर से मिसाइल दाग सकूं और इसे अंडमान निकोबार में रोक सकूं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:47 PM
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल आज

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित फेरबदल सोमवार को किया जाएगा। फेरबदल से पहले अजय माकन और सी. पी. जोशी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही मंत्रियों ने कल रात अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज तत्काल प्रभाव से इन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फेरबदल सोमवार शाम होगा। जोशी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि भूतल परिवहन एवं राजमार्ग और रेलवे दोनों मंत्रालय संभाल रहे जोशी ने कांग्रेस आला कमान के ‘निर्देश’ पर इस्तीफा दिया है। उधर, आवास और शहीर गरीबी उन्मूलन मंत्री रहे माकन ने पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई थी। उनका इस्तीफा ऐसे समय पर हुआ है, जब दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मंत्री परिषद में यह फेरबदल संप्रग दो का अंतिम फेरबदल होगा, क्योंकि एक साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। पिछले साल अक्तूबर महीने से यह दूसरी बार है, जब मंत्री परिषद में बदलाव किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस अवसर का उपयोग अपने मंत्रिमंडल के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिये करेंगे। सिंह ने इससे पहले कहा था कि कुछ पद खाली हैं और उन्हें भरने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों पी. के. बंसल और अश्वनी कुमार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे देने से कुछ और पद रिक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि फेरबदल में दो मंत्रालयों का पदभार संभाल रहे मंत्रियों को एक मंत्रालय दिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 20 मार्च को द्रमुक के पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से कोई नया मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इन मंत्रियों में वित्त, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय मंत्री शामिल थे। पार्टी से एकमात्र कैबिनेट मंत्री एम. के. अलागिरी थे, जिनके पास रसायन और उर्वरक विभाग था।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:48 PM
उत्तराखंड में बारिश से तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में रात भर हुई भारी बारिश के चलते एक मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार धाम यात्रा के हजारों तीर्थयात्री गंगोत्री और यमुनोत्री मार्गों पर फंसे हुए हैं। भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन हुआ है तथा नदियां उफान पर हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण प्रेम नगर इलाके में रविवार सुबह एक मकान के गिर जाने के कारण 30 वर्षीय एक व्यक्ति, 26 वर्षीय उसकी पत्नी और 10 वर्षीय उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। इस बीच हिमालयी तीर्थस्थलों गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर बढ़ रहे हजारों तीर्थयात्री विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण यात्रा मार्ग पर फंस गए हैं। इलाके में पिपलामंडी, बराकी और नौलूपानी में भूस्खलन की हुआ है। उधर, उत्तरकाशी जिले में होटलों और धर्मशालाओं में चार धाम तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ है और कमरे उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्री लाउंजों में डेरा डाले हुए हैं। खराड़ी में यमुना में उफान के चलते एक मकान बह गया। यमुना में भारी पानी आने से फेडी, चामी तथा यमुना पुल पर यमुनोत्री को जाने वाला मार्ग बह गया है। हालांकि खराड़ी में मकान ढहने से कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि इसमें रह रहा परिवार पहले ही आशंका के चलते इसे खाली कर गया था। उत्तरकाशी प्रशासन ने यह जानकारी दी। आसिगंगा में ताजा बाढ़ आने से गंगोत्री यात्रा मार्ग पर संगम छत्ती के समीप गणेशपुर रोड और डिगला पुल बह गया है। राज्य आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस है। गंगा और भगीरथी जैसी नदियों के किनारों पर रहने वाले लोगों तथा फंसे तीर्थयात्रियों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। आर्य ने बताया कि सीमा सड़क संगठन भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लगा है। मौसम विभाग ने यहां बताया कि देहरादून में अधिकतम 220 मिमी , उत्तरकाशी में 129 मिमी , टिहरी में 122 मिमी तथा हरिद्वार में 107 मिमी बारिश होने की सूचना है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:48 PM
जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ा
शरद यादव ने दिया संयोजक पद से इस्तीफा, बिहार में भाजपाई मंत्रियों को हटाया

पटना/नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नीत राजग को झटका देते हुए जदयू ने नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के खिलाफ बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन को समाप्त कर दिया और इस तरह राष्ट्रीय राजनीति में 17 साल पुराने मजबूत गठजोड़ में दरार पड़ गई। बिहार में आठ साल पुरानी गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही जदयू ने राज्य मंत्रिमंडल से भाजपा के 11 मंत्रियों को हटा दिया और नई परिस्थिति में 19 जून को विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखने का फैसला किया। आज का घटनाक्रम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए बड़े झटके वाली बात है, जिसमें अब केवल तीन घटक दल- भाजपा, शिवसेना और अकाली दल रह गए हैं। जदयू अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। इससे एक सप्ताह पहले ही मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गई थी, जिसे उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की दिशा में ही एक कदम माना जा रहा है। शरद यादव ने राजग के संयोजक का पद भी छोड़ दिया।
नीतीश ने आधा घंटे के संवाददाता सम्मेलन में एक भी बार मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन परोक्ष रूप से उन पर कई बार निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नए दौर से गुजर रही है। जब तक बिहार में गठबंधन पर कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं था, यह सहजता से चलता रहा। दिक्कतें उस समय शुरू हुईं, जब बाहरी हस्तक्षेप होने लगा। गोवा में भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के एक सप्ताह बाद जदयू ने अपने फैसले की घोषणा की, जबकि पार्टी ने कुछ ही समय पहले अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाजपा से दिसंबर तक अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के लिए कहा था। जदयू और नीतीश कुमार पिछले काफी समय से अनेक मौकों पर सीधे तौर पर मोदी पर अपना विरोध जाहिर करते रहे हैं। नीतीश ने तीन साल पहले मोदी की मौजूदगी के कारण लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के आला नेताओं के साथ रात्रिभोज में भाग नहीं लिया था। जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या वह नरेंद्र मोदी का जिक्र कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि समझने वाले समझ गए, जो न समझे, वो अनाड़ी हैं। भाजपा में मोदी को नई जिम्मेदारी मिलने का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अतीत में अरुण जेटली और दिवंगत नेता प्रमोद महाजन को अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया था, तो कोई दिक्कत नहीं थी। मोदी का नाम पेश किए जाने पर अपनी और अपनी पार्टी की गंभीर आपत्तियों को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि हमारी बुनियादी चिंता क्या है।
भाजपा ने नीतीश के जोर देने पर ही राज्य विधानसभा के चुनाव में बिहार भेजे जाने वाले अपने प्रचारकों की सूची से मोदी का नाम हटा दिया था। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में जदयू के 118 विधायक हैं और भाजपा के 91 सदस्य हैं। जदयू को बहुमत के लिए महज चार विधायकों के समर्थन की और जरूरत है। निर्दलीय और अन्य श्रेणी के विधायकों की संख्या 6 है। मुख्य विपक्षी दल राजद के 22 और कांग्रेस के 4 विधायक हैं। नीतीश ने कहा कि अगर राजग केंद्र में अगली सरकार बनाना चाहता है, तो उसे नए सहयोगियों को जोड़कर अपना दायरा बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनाना चाहते हैं, लेकिन गलतफहमी में नहीं रहें। किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा। किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 272 सांसदों की जरूरत होगी। उन्होंने मोदी को फिर से आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसके लिए राजग को और सहयोगी दलों की जरूरत होगी। अगर लोग सोचते हैं कि कोई हवा या आंधी या तूफान उनके पक्ष में चल रहा है, तो वे गलतफहमी में हैं।
नीतीश ने कहा कि हालात इतने मुश्किल हो गए हैं कि जब उन्होंने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राजग सरकार में बिहार जैसे पिछड़े राज्य की सफलता की प्रशंसा की, तो इसे किसी के खिलाफ समझा गया। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए कि हम उपलब्धियों की बात भी नहीं कर सकते। नीतीश के मुताबिक बिहार में बाहरी दबाव इतना बढ़ गया है कि भाजपा के नेता अपनी मजबूरी के बारे में निजी तौर पर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हालात से समझौते की गुंजाइश नहीं थी। भाजपा के मंत्रियों को सरकार से हटाने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नंदकिशोर यादव और सुशील कुमार मोदी को इस बारे में बातचीत के लिए बुलाया था कि शिष्टता के साथ किस तरह रास्ते अलग किए जाएं, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने कहा कि खबरें थीं कि भाजपा के मंत्रियों ने कामकाज बंद कर दिया है। इसलिए मैंने नियमित एजेंडा पर कैबिनेट की बैठक बुलाने के बारे में सोचा, लेकिन वे नहीं आए। संसदीय व्यवस्था में आप या तो मंत्री होते हो या नहीं होते। नीतीश ने कहा कि इस्तीफा नहीं देना और कामकाज नहीं करना, एक साथ नहीं चल सकते। इसलिए हमने 11 मंत्रियों को हटाने की सिफारिश राज्यपाल से की है। उन्होंने कहा कि गठबंधन कुछ सिद्धांतों के आधार पर चलता है और जदयू कुछ उसूलों पर चलता है।
राजग के राष्ट्रीय एजेंडे का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि जब उससे हटकर कुछ चीजें की गई तो जदयू ने राजनीतिक फैसला लिया। अब एक राजनीतिक दल होने के नाते हमारे कुछ बुनियादी उसूल हैं। इस राष्ट्रीय एजेंडे में भाजपा ने अपने तीन विवादास्पद मुद्दों- राम मंदिर, धारा 370 हटाने और समान आचार संहिता को नहीं रखा था। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने मोदी का कद बढ़ने को आंतरिक मामला कहा था, लेकिन उसके बाद भाजपा के नेताओं के बयानों से हमें लगा कि वे राष्ट्रीय एजेंडा के दायरे से बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए कि देशभर में हमारे कार्यकर्ता बेचैन हो गए। इस समय दिक्कतें पेश आ रही हैं जो अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय के हमारे बीच विश्वास से अलग हैं। यादव ने कहा कि भाजपा के एक महासचिव कल लखनऊ गए थे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर उनके एजेंडे में है। हमने सोचा कि साथ रहने का कोई मतलब नहीं है। इससे न तो हमें फायदा होगा और न ही उन्हें। हमने फैसला किया कि हमारे और उनके रास्ते अलग हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:50 PM
19 जून को विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखेंगे नीतीश

पटना/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह 19 जून को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखेंगे। नीतीश ने यहां राज्यपाल डी. वाई. पाटिल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि विश्वास मत के लिए 19 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जदयू के नेताओं के साथ बैठक के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। जदयू के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि राजनीति का नरेंद्र मोदी ब्रांड खतरनाक है, क्योंकि समाज का एक वर्ग उन्हें लेकर चिंतित है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:50 PM
राजग का टूटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण: सुषमा

नई दिल्ली। भाजपा ने जदयू के साथ उसके 17 वर्ष पुराने गठबंधन के टूटने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ बताया। लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया कि राजग का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:50 PM
जदयू का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण : शिवसेना

नई दिल्ली। राजग के घटक शिवसेना ने भाजपा नीत गठबंधन से अलग होने के जदयू के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी में किए गए इस कदम से कांग्रेस को लाभ होगा। शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि इस इस निर्णय से राजग को नुकसान होगा और इससे कांग्रेस को लाभ होगा। राउत ने कहा कि यदि मेरी पार्टी चाहे तो मैं जदयू नेता शरद यादव से बात करने को तैयार हूं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर राउत ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि राजग ने गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार अभी तय नहीं किया है। जदयू के अलावा शिवसेना भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:51 PM
अकाली दल भाजपा के साथ : बादल

नई दिल्ली। गठबंधन के अहम सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ दृढ़ता से है और उनके (भाजपा के) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में विश्वास नहीं करती है। बादल ने कहा कि अकाली भाजपा के साथ दृढ़ता के साथ हैं और ऐसा जारी रखेंगे। बादल ने दावा किया कि आम चुनावों के बाद सभी भाजपा से हाथ मिलाएंगे। यद्यपि जदयू समेत सभी पार्टियों के दिमाग में अपना हित सर्वोपरि है। फिर भी सभी पार्टियां आम चुनावों के बाद भाजपा से हाथ मिलाएंगी। 85 वर्षीय अनुभवी नेता ने कहा, ‘असली संयोजन :कांबिनेशन: लोकसभा चुनावों के बाद उभरेगा।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:51 PM
तीन साल पहले भी टूटने की कगार पर पहुंच गया था जदयू-भाजपा गठबंधन

नई दिल्ली। भाजपा और जदयू के बीच 17 वर्ष पुराना गठबंधन इस बार टूटने से नहीं बच पाया, लेकिन तीन वर्ष पहले बिहार में नरेंद्र मोदी के मीडिया विज्ञापनों को लेकर भी दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया था और गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया था। अक्तूबर 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापनों को लेकर भाजपा और जदयू के बीच उत्पन्न तनाव भले ही शांत हो गया हो, लेकिन उससे बने घाव पूरी तरह से भरे नहीं थे। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार के सम्बंध तनावपूर्ण रहे हैं और इस बात का भय था कि मोदी से जुड़े मुद्दे दोनों पार्टियों के बीच पुराने घावों को फिर से हरा कर सकते हैं। अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में मोदी की नियुक्ति और उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के प्रमुख पदों से त्यागपत्र से जदयू पर इस बात का दबाव बना कि वह भाजपा के साथ अपने सम्बंधों की फिर से समीक्षा करे। मोदी के विज्ञापन ऐसे समय आए थे, जब पटना में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 12-13 जून 2010 को होनी थी। इससे बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के साझेदार दलों के बीच पुराने मतभेद खुलकर सामने आ गए और 15 वर्ष पुराने सम्बंध टूटने की कगार पर पहुंच गए थे। भाजपा ने यह जानते हुए भी उस बैठक के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री को उतारकर अपनी ताकत का परीक्षण करने का निर्णय किया कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पसंद नहीं आएगा। इस कदम को नीतीश के लिए उनके अपने इलाके में चुनौती के रूप में देखा गया। भाजपा ने मोदी को पटना में प्रचार के लिए उतारने का निर्णय पूरी तरह से सोच समझकर किया था और उसके तहत ही एक मीडिया अभियान तैयार किया गया था। मोदी को नये रूप में पेश करने और उन्हें गैर संघ समर्थित विधानसभा क्षेत्र में स्वीकार बनाने के लिए बिहार मीडिया में बड़े विज्ञापन जारी किए गए। ऐसा समझा जाता है कि ‘गठबंधन धर्म’ का मंत्र का नाम बार-बार लेने से नहीं थकने वाली भाजपा ने इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री या जदयू नेतृत्व से सलाह मशविरा नहीं किया। निश्चित रूप से नीतीश कुमार अत्यधित नाराज हुए और उन्होंने दूरी बनाने का फैसला किया। 12 जून 2010 को नीतीश कुमार ने वह रात्रिभोज रद्द कर दिया, जो वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं के लिए देने वाले थे। समझा जाता है कि वह स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पूरे पन्ने के उन विज्ञापनों को लेकर नाराज थे, जिसमें उन्हें मोदी का हाथ पकड़ कर विजयी निशान बनाते दिखाया गया था। नीतीश ने उस एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी, जिसने वह विवादास्पद विज्ञापन जारी किया था। नीतीश द्वारा रात्रिभोज रद्द करने के एक सप्ताह बाद नीतीश ने वर्ष 2008 में कोसी बाढ़ राहत के लिए गुजरात सरकार की ओर से दिए गए पांच करोड़ रुपए भी लौटा दिए। कुछ महीने पहले नीतीश और मोदी ने पंजाब में अकाली दल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें दोनों नेताओं ने अपने हाथ मिलाकर विजयी निशान बनाया था। ऐसा माना जाता है कि इसकी मीडिया द्वारा ली गई तस्वीर नीतीश के लिए शर्मिन्दगी के रूप में सामने आई। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उसके बाद जदयू के साथ अपने गठबंधन को हुए नुकसान को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्थित मीडिया प्रयास किया था। जून 2012 में नीतीश ने अपने गठबंधन साझेदार भाजपा से कहा कि वह वर्ष 2014 के चुनाव से पहले धर्मनिरपेक्ष छवि वाला प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे, जिसे लेकर भाजपा नेताओं की ओर से व्यापक विरोध किया गया। नवम्बर 2012 में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता के. पी. मिश्र का निधन हो गया, जिसके बाद मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के विमान से पटना पहुंच गए, जबकि नीतीश बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए गांधी मैदान में एक रैली कर रहे थे। वह जदयू के किसी नेता से मुलाकात के बिना ही लौट गए, लेकिन उन्हें मीडिया की काफी कवरेज मिला।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 12:52 PM
गठबंधन 2010 में टूटता तो भाजपा को बिहार में कम सीटें मिलतीं : दिग्विजय

इंदौर। भाजपा-जदयू गठबंधन टूटने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों के वक्त ही इस रिश्ते को तोड़ने का साहस दिखाया होता, तो भाजपा को इस पूर्वी राज्य में अपेक्षाकृत कम सीटें मिलतीं। दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जदयू या राजग क्या करता है, इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर नीतीश कुमार ने (भाजपा से अलग होने का) यह साहसिक फैसला वर्ष 2010 में ही कर लिया होता, तो भाजपा को उतनी सीटें नहीं मिलतीं, जितनी आज उसके पास बिहार में हैं। उन्होंने एक सवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कल 15 जून को श्रीनगर में दिए उस बयान का समर्थन किया, जिसमें राहुल ने कहा था कि कांग्रेस नीत संप्रग में जदयू को आमंत्रित करने के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले देश में गठबंधन की राजनीति के बदलते समीकरणों से सत्ता के क्षितिज पर तीसरे मोर्चे के उदय की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश में तीसरा मोर्चा कभी सफल नहीं हुआ है। वैसे भी शरीर पूंछ को हिलाता है, पूंछ शरीर को नहीं। दिग्विजय ने कहा कि मुझे यह बात संभव नहीं लगती कि महज 25 से 30 लोकसभा सीटों वाली चंद पार्टियां केंद्र की सरकार बनाकर इसे सफलतापूर्वक चला सकती हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:16 PM
उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष में हर महीने औसतन एक महापुरूष की मूर्ति स्थापित हुई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पिछले 22 वर्ष में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ‘महापुरूषों’ की हर महीने औसतन एक मूर्ति स्थापित की गई जिसमें सबसे अधिक 25 मूर्तियां संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की हैं। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 1990 से 2012 के बीच 22 वर्ष के दौरान उत्तरप्रदेश में ‘महापुरूषों एवं महान विभूतियों’ की 294 मूर्तियां स्थापित की गई। उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृति निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, इस अवधि में अलग अलग दलों की सरकारों के शासनकाल के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 6 मूर्तियां और गौतम बुद्ध की 8 प्रतिमायें स्थापित की गई। इन 22 वर्ष में राज्य में सुभाष चंद्र बोस की 7 मूर्तियां, सरदार बल्लभभाई पटेल की 6 मूर्तियां और पंडित जवाहर लाल नेहरू की 2 मूर्तियां स्थापित की गई। राज्य में महाराणा प्रताप की 3 मूर्तियां, शाहूजी महाराज की 6 मूर्तियां और ज्योतिबा फुले की 6 मूर्तियां स्थापित की गई। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रितत्व काल में 75 मूर्तियां स्थापित की गई जबकि कल्याण सिंह के शासनकाल में 72 मूर्तियां और मायावती के शासनकाल में 55 मूर्तियां स्थापित की गई। राजनाथ सिंह के शासनकाल में 16 मूर्तियां स्थापित की गई। सूचना के अधिकार के तहत उत्तप्रदेश सरकार के संस्कृति निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार, 1990 से 2012 के बीच 22 वर्ष के दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अशफाकउल्ला खां, राजेन्द्र लाहिरी, रौशन सिंह, मो. इस्तयाक खान की एक..एक मूर्ति स्थापित की गई। मुरादाबाद स्थित आरटीआई कार्यकता सलीम बेग ने सूचना के अधिकार के तहत राज्य सरकार से संबंधित विभाग गठित किये जाने के बाद से स्थापित की गई महापुरूषों की मूर्तियों के बारे में जानकारी मांगी थी। इनमें अन्य लोगों जिनमें राजनीतिक भी शामिल हैं, की मूर्तियां शामिल नहीं हैं। 23 जून 2002 को संत कबीर, तुलसीदास, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, मुंशी प्रेमचंद्र, जयशंकर प्रसाद, हजारी प्रसाद द्विवेदी, आचार्य रामचंद्र शुक्ल की मूर्तियां स्थापित की गई। इस अवधि में वीरांगना अवंति बाई लोधी और वीरांगना झल्कारी बाई तथा रानी अहिल्या बाई होल्कर की भी मूर्तियां स्थापित की गई। 12 जून 1999 को लखनउ में रवीन्द्र नाथ टैगोर की मूर्ति स्थापित की गई। 15 जनवरी 2005 को इटावा में शिवाजी महाराज की अश्वारोही मूर्ति स्थापित की गई। इस अवधि में लाल बहादुर शास्त्री की दो मूर्ति स्थापित की गई जबकि चौधरी चरण सिंह की 10 मूर्ति और दीनदयाल उपाध्याय की 7 मूर्ति तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 2 मूर्ति स्थापित की गई। उत्तरप्रदेश में इस अवधि में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, उधम सिंह, विनोवा भावे, स्वामी विवेकानंद, शहीद अब्दुल हामीद, देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद, बाबू जगजीवन राम आदि की भी मूर्ति स्थापित की गई। 19 अक्तूबर 2003 को भारतीय पुलिस के जवान की कांसे की प्रतिमा स्थापित की गई।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:17 PM
अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री चांडी का इस्तीफा मांगा

तिरूवनंतपुरम। सौर पैनल घोटाले का मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कार्यालय से जुड़े होने का मामला गरमाने के साथ ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता और विपक्ष के नेता नेता वी एस अच्युतानंदन ने उनके इस्तीफे और पूरे मुद्दे की न्यायिक जांच की मांग की। अच्युतानंदन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री पर आरोपों के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :दक्षिण क्षेत्र: द्वारा जांच अनपयुक्त है। न्यायिक जांच से ही सचाई सामने आयेगी । ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि यूडीएफ मंत्रिमंडल धोखाधड़ी करने वाली कंपनी बन गया है और चेतावनी दी कि न्यायिक जांच की अपनी मांग के समर्थन में एलडीएफ आंदोलन छेड़ेगा। माकपा नेता ने आरोप लगाया कि इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार सरिता नायर को मुख्यमंत्री के कार्यालय से लैंडलाइन से फोन किए गए और उसने भी कार्यालय में फोन किए। उन्होंने कहा, ‘‘इस परिस्थिति में, चांडी को सरिता नायर के साथ अपने संबंध पर सफाई देनी चाहिए। चांडी अपने दो कर्मचारियों- टेन्नी जोप्पान और सुरक्षाकर्मी स्लिम राज पर दोष मढने की कोशिश कर रहे हैंं। घोटाले सामने आने के बाद उन्होंने दोनों को हटा दिया। ’’ उन्होंने यह भी कहा कि चांडी ने इस खुफिया रिपोर्ट के बाद भी राज को नियुक्त किया कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है। विपक्ष एलडीएफ पिछले कुछ दिनों से विधानसभा में यह मुद्दा उठा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के इसमें शामिल होने का आरोप तब सामने आया जब मीडिया ने खबर दी कि कार्यालय के दो कर्मचारियों ने सरिता नायर को फोन किया था। सरिता को वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में तीन जून को गिरफ्तार किया गया था। उसने और उसके पति बीजू राधाकृष्णनन ने पवनचक्की फार्म और सौर पैनल लगाने का वादा कर लोगों से करोड़ों रूपए ऐंठे।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:20 PM
शिवराज के सामने किसी नेता को उतारने से डरती है कांग्रेस : भाजपा

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोकप्रियता के लिहाज से सूबे का ‘अतुलनीय’ नेता बताते हुए सत्तारूढ भाजपा ने चुनौती भरा दावा किया कि शिवराज के प्रभाव से ‘भयभीत’ होने के कारण कांग्रेस उनके सामने अपने किसी नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं कर पा रही है। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां कहा, ‘‘शिवराज ने बतौर मुख्यमंत्री सतत परिश्रम करके खुद को गढा है। प्रदेश की जनता में शिवराज की लोकप्रियता की तुलना किसी भी राजनीतिक दल के नेता से नहीं की जा सकती।’’ तोमर ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस शिवराज से भयभीत है। यही वजह है कि उसने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में शिवराज के मुकाबले अपने किसी नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया है।’’ उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि शिवराज सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद केंद्र की राजनीति का रुख कर सकते हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि हम शिवराज की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर विजय की हैट्रिक बनायेंगे। इस जीत के बाद शिवराज मुख्यमंत्री के रूप में अगले पांच साल के दौरान मध्यप्रदेश के स्वर्णिम विकास के अपने वादे को पूरा करेंगे।’’ भाजपा की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट घोषित करने की समय सीमा के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने हालांकि कहा कि इन चुनावों से काफी पहले टिकट घोषित करने की भाजपा की कोई योजना नहीं है और पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा ‘तय समय पर ही’ की जायेगी।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:23 PM
अकाली दल दृढता से भाजपा के साथ : बादल
लोग अपना वोट सर्वाधिक बदनाम कांग्रेस को देने की बजाय ‘खूह’ (कुआं) में फेंकना पसंद करेंगे

फगवाड़ा (पंजाब)। जदयू के राजग के साथ नाता तोड़ने के बीच भाजपा नीत गठबंधन के अहम सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ दृढता से है और उनके (भाजपा के) आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में विश्वास नहीं करती है। बादल ने कहा, ‘‘अकाली भाजपा के साथ दृढता के साथ हैं और ऐसा जारी रखेगे।’’ बादल ने दावा किया कि आम चुनावों के बाद सभी भाजपा से हाथ मिलाएंगे। उन्होंने यहां खट्टी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यद्यपि जदयू समेत सभी पार्टियों के दिमाग में अपना हित सर्वोपरि है। फिर भी सभी पार्टियां आम चुनावों के बाद भाजपा से हाथ मिलाएंगी।’’ 85 वर्षीय अनुभवी नेता ने कहा, ‘‘असली संयोजन (कांबिनेशन) लोकसभा चुनावों के बाद उभरेगा।’’ उनका जवाब तब आया जब संवाददाताओं ने उनसे जदयू और भाजपा के बीच संबंध विच्छेद पर टिप्पणी करने को कहा। बादल ने कहा कि अगले आम चुनावों के बाद भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी क्योंकि मतदाता कांग्रेस पार्टी को खारिज कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मतदाता अपना मत सर्वाधिक बदनाम कांग्रेस पार्टी को देने की बजाय ‘खूह’ (कुआं) में फेंकना पसंद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह तीसरे मोर्चे के बनने की संभावना भी अधिक नहीं देखते हैं। यह पूछे जाने पर कि राजग में घटनाक्रम के मद्देनजर क्या उन्होंने जद :यू: या भाजपा के अन्य सहयोगी दलों से संपर्क किया था तो बादल ने कहा, ‘‘यद्यपि मैं चाहता था कि राजग के सभी सहयोगी दल सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ चलें लेकिन मैंने किसी सहयोगी दल से संपर्क नहीं किया है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के मद्देनजर राजग में बिखराव के बादल मंडराने लगे थे तो बादल ने कहा, ‘‘शिअद भाजपा के साथ दृढता के साथ है और ऐसा जारी रखेगा।’’ उन्होंने कहा कि न तो भाजपा और न ही शिअद ने एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया है लेकिन इसने दोनों दलों के बीच गठबंधन को मजबूत बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा किसी को भी चुनाव अभियान का प्रभारी बना सकती है या किसी को भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर सकती है। हम उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं क्योंकि उन्होंने :भाजपा ने: कभी हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में बादल ने कहा, ‘‘मैंने न तो :बिहार के मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार से मुलाकात की है और न ही मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के मद्देनजर उनकी आपत्ति के चलते ऐसा करने की योजना है। हम भाजपा के साथ हैं और इस संबंध में :भाजपा के अंदरूनी मामले में: हस्तक्षेप करके किसी ‘पंगा’ में नहीं फंसना चाहते हैं।’’ आतंकवाद के पीड़ितों के लिए सिख शहीद स्मारकों के बारे में पूछे जाने पर बादल ने मीडिया से कहा कि वह पंजाब और काफी मुश्किल से हासिल की गई शांति पर रहम करे। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के सवालों से शांति भंग नहीं की जानी चाहिए।’’ बादल ने कहा, ‘‘(पंजाब में आतंकवाद के) काले दिनों के दौरान अकालियों और भाजपा ने अपने कई नेताओं को खोया। शहीद स्मारक (अमृतसर में) एसजीपीसी ने बनाया था, मैंने नहीं।’’ राजनैतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर बादल ने कहा, ‘‘अगर राजनैतिक दलों को इसके दायरे में लाया जाता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’’ पंजाब में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:25 PM
वाम के बिना नहीं संभव है वैकल्पिक मोर्चा : भाकपा

चेन्नई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि भ्रष्टाचार से लड़ने और महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बजाय किसी वैकल्पिक मोर्चे का गठन वाम दलों की पहल के बिना संभव नहीं है। भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी का मानना है कि संघीय मोर्चे का प्रस्ताव अर्थहीन है। गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई और क्षेत्रीय पार्टियों को महज इकट्ठा कर लेने भर का कोई उपयोग नहीं है। इससे देश के लोगों के लिए कोई बदलाव नहीं आने वाला।’’ रेड्डी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयानों से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें बनर्जी ने लोकसभा चुनावों के लिए गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई दलों का संघीया मोर्चा बनाने की बात की थी। रेड्डी ने कहा कि अच्छा काम कर सकने वाले किसी भी वैकल्पिक मोर्चे की सरकार, ‘वाम दलों के प्रयास के बिना संभव नहीं होगी।’ रेड्डी ने कहा कि वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार, महंगाई से लड़ने और ‘जनविरोधी’ व ‘कारपोरेट के पक्ष वाली’ नीतियों को बदलने के लिए एक वैकल्पिक मोर्चा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र में एक वैकल्पिक मोर्चे का शासन देखना चाहते हैं, किसी तीसरे मोर्चे का नहीं।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:26 PM
वाम के बिना भाजपा व कांग्रेस का विकल्प संभव नहीं : येचुरी

कोलकाता। माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि वाम के बिना देश में कोई विकल्प नहीं हो सकता और उनकी पार्टी शरद यादव तथा अन्य गैरकांग्रेसी और गैरभाजपा दलों के संपर्क में है। येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ घोषणा कर कोई वैकल्पिक मोर्चा का गठन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मोर्चा तभी कामयाब हो सकता है अगर यह वैकल्पिक नीतियों और एक साझा कार्यक्रम के आधार पर बनता हो। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक नीतियां होनी चाहिए जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की टिप्पणी कि वैकल्पिक मोर्चा का गठन चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि विभिन्न पार्टियां जाति और धर्म के आधार पर बिखरी हुयी हैं, येचुरी ने कहा, ‘हां, यह सही है!’ उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें लगता है कि क्षेत्रीय पर्टियां भी वैकल्पिक नीतयों को लेकर अपने जन आधार के दबाव में हैं। येचुरी ने कहा, ‘वाम के बिना कोई वैकल्पिक नीतियां नहीं हो सकतीं। हम शरद यादव और कांग्रेस तथा भाजपा विरोधी दलों के संपर्क में हैं।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संघीय मोर्चा की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा, ‘हम इसे प्रासंगिक नहीं मान रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:27 PM
नीतीश इस्तीफा देकर ताजा जनादेश हासिल करें : गोपीनाथ मुंडे

मुम्बई। लोकसभा में भाजपा के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने मांग की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर ताजा जनादेश हासिल करना चाहिए। मुंडे ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘बिहार की जनता ने राजग के पक्ष में वोट दिया था न कि अकेले नीतीश के लिए। उन्होंने न केवल राजग के साथ बल्कि जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्हें इस्तीफा देकर ताजा जनादेश हासिल करना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि नीतीश का राजग से अलग होना मुस्लिम मतों को आकर्षित करने का ड्रामा है। उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश 17 साल से राजग के साथ हैं। मोदी तब से ही भाजपा के हिस्सा हैं। अब मोदी का विरोध क्यों?’’ भाजपा नेता ने कहा कि अपने आप को अन्य पिछड़ा वर्ग :ओबीसी: का नेता मानने वाले नीतीश ने नरेंद्र मोदी का विरोध क्यों किया जबकि मोदी भी ओबीसी से आते हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:29 PM
जदयू ने बिहार की जनता से विश्वासघात किया है- भाजपा

पटना। नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने को लेकर जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ लेने को भाजपा ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है। प्रदेश पार्टी ने यहां कहा कि उसने जदयू के इस विश्वासघात के विरोध में आगामी 18 जून को राज्य में बंद आहूत किया है और उस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा ने बार-बार आश्वासन दिया था कि जब भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन की बात आएगी उसमें सहयोगी दलों से परामर्श लिया जाएगा तथा जदयू ने स्वयं इसके लिए दिसंबर तक समय दिया था पर उसके बावजूद पिछले पांच दिनों के दौरान जिस प्रकार की गतिविधियां जारी रही और जदयू ने गठबंधन को तोड़ दिया, वह बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है। नीतीश कुमार के नजदीकी समझे जाने वाले और इस वजह से अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेताओं की आलोचना का शिकार रहे मोदी ने कहा कि आगामी 18 जून को बिहार बंद का आहवान किया गया है और उस दिन को भाजपा विश्वासघात दिवस के रूप में मनाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू ने जब तब अपनी सुविधा के अनुसार भाजपा को कभी धर्मनिरपेक्ष और कभी सांप्रदायिक घोषित किया है। मोदी ने कहा कि जहां तक सांप्रदायिकता या मूलभूत सिद्धांत का मुद्दा है यह सुविधा की राजनीति है। कभी कोई व्यक्ति सांप्रदायिक हो जाता है और बाद में वह सांप्रदायिक नहीं रहता और जिनको (नरेंद्र मोदी) उनके द्वारा सांप्रदायिक कहा जा रहा है, 2014 के चुनाव के बाद वह भी उनके लिए धर्मनिरपेक्ष हो जाएंगे। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भाजपा का कोई ऐसा नेता नहीं होगा जिसे समय-समय पर सांप्रदायिक नहीं कहा गया होगा और कांग्रेस को छोड़कर अधिकांश दलों ने हमारे (भाजपा के साथ) मिलकर काम नहीं किया हो। उन्होंने कहा कि जब उनको आवश्यकता होती है तो हम उनके लिए धर्मनिरपेक्ष हो जाते हैं और उनकी आवश्यकता खत्म हो जाने पर हमें वे सांप्रदायिक बताने लगते हैं। वर्ष 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा शासित राज्यों में भी दंगे होते रहे हैं इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है और वे गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) को धन्यवाद देते हैं कि वहां पिछले दस सालों के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा के मंत्रियों के आज बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में कहा कि जदयू के नेताओं द्वारा अलग भाषाओं का इस्तेमाल किया जाना और स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा संशय की स्थिति बनाए जाने की स्थिति में जब तक इस अनिश्चितता का वातावरण खत्म नहीं हो जाता और गठबंधन में आया तनाव दूर न हो जाए, तब तक उस बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं था, इसलिए हम लोगों ने उस बैठक में नहीं जाने का फैसला लिया। मोदी ने कहा कि किसी दल के आंतरिक मामलों में दूसरे दल को हस्तक्षेप करने और दिशा-निर्देश देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 17 सालों के गठबंधन के दौरान हमने जदयू के समक्ष कोई शर्त नहीं रखी और न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर काम किया। भाजपा ने आदर्श गठबंधन धर्म का पालन किया और बिहार में पिछले आठ सालों के दौरान लिए गए सभी निर्णयों में उनकी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और जदयू के साथ मिल-जुलकर समस्याओं का समाधान किया। नीतीश के उनके कारण राजग के बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने सम्बंधी बयान की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास मत की बजाय राजग के नेता पद से इस्तीफा देने और चुनाव कराने की मांग करनी चाहिए थी। मोदी ने जदयू द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन को तोड़े जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार की जनता इस पूरे घटनाक्रम से दुखी है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि वे आगामी 18 जून को भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद को सफल बनाएं और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बदला लें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आगामी 19 जून को विश्वास मत हासिल करने के लिए बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर भाजपा की आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी बचे हुए ढाई वर्ष के लिए फिर से जनादेश के पक्ष में नहीं है, वे अपना ध्यान अब पूरी तरह अगले लोकसभा चुनाव पर केंद्रित करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:29 PM
केवल दलितों के ही नेता नहीं थे अंबेडकर : जाधव

नई दिल्ली। डॉ. बी आर अंबेडकर के भाषणों का संग्रह करने वाले लेखक नरेंद्र जाधव का कहना है कि डा. अंबेडकर को केवल दलितों का नेता कहना या उन्हें केवल संविधान निर्माता के तौर पर जानना उनका ‘अपमान’ है क्योंकि लोग आधुनिक भारत में ‘सामाजिक चेतना’ जगाने में उनके योगदान के बारे में नहीं जानते। योजना आयोग के सदस्य जाधव ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि डॉ. अंबेडकर को केवल दलितों के नेता के रूप पेश करना उनका अपमान है क्योंकि वह हमेशा कहा करते थे, ‘ मैं पहले भारतीय हूं और मैं अंत में भी भारतीय हूं।’ ’’ जाधव ने डा. भीमराव रामजी अंबेडकर के गुजराती, हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में दिए 301 भाषणों का ‘अंबेडकर स्पीक्स’ नामक पुस्तक में संग्रह किया है। इस संग्रह के तीन खंड हैं। अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इस किताब का कोणार्क पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया हौ। इससे पहले इस पुस्तक का मराठी संस्करण जारी हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘ अंबेडकर राष्ट्रीय नेता रहे थे। लोगों को उनकी शख्सियत के विभिन्न पहलुओं की जानकारी नहीं है। उन्हें नहीं पता कि अंबेडकर देश के सबसे बड़े अर्थशास्त्रियों में शामिल हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातोकत्तर और पीएचडी की। उन्होंने लंदन स्कूल आॅफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टर आॅफ साइसेंस की डिग्री भी प्राप्त की।’’ जाधव ने कहा, ‘‘ 95 प्रतिशत लोग उन्हें दलितों के मसीहा के तौर पर देखते हैं और अन्य उन्हें संविधान निर्माता के तौर पर जानते हैं लेकिन वह एक अर्थशास्त्री, समाज शास्त्री, मानव विज्ञानी, एक इतिहासकार और कानूनविद् भी थे। स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के तौर पर अंबेडकर ने हिंदू संहिता विधेयक को प्रोत्साहित किया जिसमें पुरष प्रधान समाज में महिलाओं के सम्मान और लड़कों एवं लड़कियों की समानता की बात कही गई। जाधव ने एक अर्थशास्त्री के तौर पर अंबेडकर के योगदान को अधिक महत्व न दिए जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कारण यह हो सकता है कि अंबेडकर के दलितों के लिए किए गए कार्य इतने अधिक महत्वपूर्ण थे कि इससे उनके बाकी कार्यों को महत्व नहीं मिल पाया। हालांकि जब मैंने कहा कि दादाभाई नौरोजी और महादेव रानाडे जैसे महान अर्थशास्त्रियों के कार्यों ने उनके राजनीतिक योगदान के महत्व को कम नहीं किया तो विशेषज्ञों के पास इसका कोई उत्तर नहीं था।’’ जाधव ने कहा कि महान नेताओं समेत लोगों में अंबेडकर के बारे में कई गलत धारणाएं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ यहां तक कि महात्मा गांधी को भी शुरूआत में यही लगता था कि अंबेडकर दलित वर्गों के लिए कार्य करने वाले उदार ब्राह्मण हैं। यह गांधी के सहायक ने बापू की अंबेडकर के साथ मुलाकात के बाद बताया था।’’ लेखक ने कहा, ‘‘ अंबेडकर ने ही गांधी को यह सलाह दी थी कि कांग्रेस के सभी सदस्यों के लिए अपने निजी जीवन में छुआ छूत का त्याग करना अनिवार्य किया जाए। यह एक बेहतरीन विचार था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ लोग संविधान निर्माता के तौर पर अंबेडकर के योगदान पर सवाल उठाते हैं। अंबेडकर ने केवल लोकतंत्र ही नहीं अपितु लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए कार्य किया। वह जाति रहित समाज चाहते थे जिसके लिए उन्होंने जीवनभर काम किया। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ा योगदान है।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:31 PM
इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी लंदन में ही रूकेंगे

कराची। पाकिस्तान के इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी में लचर अभियान के बाद क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रतिकूल स्वागत के भय से लौटने से पहले कुछ समय लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़े सूत्र ने कहा कि लंदन से केवल अब्दुल रहमान, कामरान अकमल, वहाब रियाज, असद शफीक और मोहम्मद इरफान ही लौटेंगे। एक सूत्र ने कहा, ‘‘बचे हुए खिलाड़ी बाद में लौटेंगे। मुख्य कोच डेव वाटमोर दुबई में रूकेंगे जबकि बचा हुआ कोचिंग स्टाफ बाद में आयेगा। ’’ सूत्र ने कहा कि कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में कुछ लीग क्रिकेट खेलने के लिये रूक सकते हैं। लेकिन आम धारणा है कि खिलाड़ी किसी भी तरह के प्रतिकूल स्वागत से बचने के लिये छोटे समूह में बिना घोषणा के लौटना चाहेंगे। बीते समय में जब भी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन खराब रहा है, मीडिया और लोगों से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। सारे संकेत यही है कि अगले कुछ दिनों में कुछ खिलाड़ियों और यहां तक कि प्रबंधन की इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन पर आलोचना हो सकती है क्योंकि चैम्पियंस ट्राफी में उन्हें दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से कामरान अकमल, इमरान फरहत, शोएब मलिक और शायद मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान की अगली श्रृंखला से पहले टीम से बाहर होना पड़ सकता है। टीम को सात जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:31 PM
पाकिस्तान टीम का पुनर्गठन किया जाए : वसीम, रमीज

कराची। चैम्पियन्स ट्राफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से निराश पूर्व कप्तानों वसीम अकरम और रमीज राजा ने लचर बल्लेबाजी के लिए टीम को लताड़ लगाई और कहा कि टीम के पुनर्गठन का समय आ गया है। पाकिस्तान अपने तीनों ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अकरम ने कहा, ‘‘मैं जिस चीज से चिंतित हूं वह यह है कि हम एक भी मैच में अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं खेल पाए। आम तौर पर बल्लेबाजी लचर और शर्मनाक रही। यह शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट में खेलने का तरीका नहीं है। मुझे लगता है कि समय आ गया है कि टीम में बदलाव किए जाएं और युवाओं को खुद को स्थापित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएं।’’ इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘लंबे समय से हम इन्हीं खिलाड़ियों पर निर्भर हैं जो लगातार हमें नाकाम कर रहे हैं।’’ कप्तान मिसबाह उल हक के अलावा सभी अन्य बल्लेबाजों को अकरम और रमीज की फटकार का सामना करना पड़ा। मिसबाह ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक बनाए जबकि इस दौरान टीम 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। अकरम ने आलराउंडर मोहम्मद हफीज को भी लताड़ा जिन्हें एक मजबूत लाबी कप्तान के रूप में मिसबाह के संभावित विकल्प के रूप में पेश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कप्तान के रूप में मिसबाह को बदला जाना चाहिए। हफीज पर्याप्त अनुभवी नहीं है और इस काम के लिए तैयार नहीं है। वे उसे प्रोफेसर कहते हैं लेकिन सबसे पहले उसे बड़े मैचों में पाकिस्तान के लिए खुद को मैच विजेता साबित करना होगा और इसके बाद भविष्य के कप्तान के रूप में उसके नाम पर विचार किया जाए।’’ रमीज ने भी कड़े फैसले करने की वकालत की। पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं दुखी और निराश हूं। लंबे समय से हमारे गेंदबाज जिम्मेदारी लेते हुए बल्लेबाजों का समर्थन कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमारे टीम में इन दोनों विभागों में कोई संतुलन नहीं है और यही सबसे बड़ी समस्या है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत से सीख लेनी चाहिए। मेरे जीवन में पहली बार मुझे यकीन था कि भारतीय टीम हमें हरा देगी। मैं कुछ खिलाड़ियों के उदासीन और गैर जिम्मेदाराना रवैये से दुखी हूं। समय आ गया है कि बदलाव किए जाएं और नयी टीम तैयार की जाए।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:33 PM
इमरान खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया : आमिर सोहेल

कराची। भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में से एक इमरान खान को दोषी ठहराते हुए कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान देश में खेल की मौजूदा स्थिति के लिये जिम्मेदार हैं। सोहेल ने कहा, ‘मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हमें सचाई का सामना करना होगा कि इमरान हमारे क्रिकेट के हालात के लिये जिम्मेदार हैं।’ इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन के बाद यह बयान आया है क्योंकि राष्ट्रीय टीम तीनों ग्रुप मैच गंवा बैठी। उन्होंने यह बयान एक शो के दौरान दिया, जिसमें बैठे दो अन्य मेहमान जहीर अब्बास और यूनिस खान उनके बयान से हैरान रह गये। सोहेल ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘इमरान ने पाकिस्तानी क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया क्योंकि उन्होंने हमारे गेंदबाजों को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिये प्रेरित किया। इससे ऐसी संस्कृति की शुरूआत हुई जिसमें हम नये गेंद के अच्छे गेंदबाज और स्तरीय सलामी बल्लेबाज पैदा नहीं कर सकते।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:35 PM
बल्लेबाजी में पाकिस्तान का कोई आदर्श नहीं है : जहीर अब्बास

कराची। पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने पाकिस्तानी टीम में अच्छे बल्लेबाज की कमी की आलोचना करते हुए कहा कि आदर्श बल्लेबाजों की अनुपस्थिति के कारण ही बल्लेबाजी विभाग में टीम लचर प्रदर्शन कर रही है। अब्बास ने कहा, ‘हाल के वर्षों में अपनी टीम के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि हम नये खिलाड़ियों के लिये आदर्श बल्लेबाज नहीं बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बताओ, आज टीम में युवा बल्लेबाजों का आदर्श कौन है। हमारे पास बीते समय में पीढी दर पीढ कई शीर्ष बल्लेबाज थे। जब मैं आया था तो मेरे आदर्श हनीफ मोहम्मद और अन्य खिलाड़ी थे, जब युवा खिलाड़ी आये तो वे हमें आदर्श मानते थे।’ अब्बास ने कहा कि बीते समय में पाकिस्तान से कई स्तरीय तेज गेंदबाज निकले हैं क्योंकि नये खिलाड़ियों के पास उनके आदर्श होते थे। उन्होंने कहा, ‘हमें यह सोचने की जरूरत है कि इस प्रणाली को कैसे सुधारा जाये। मुझे नहीं लगता कि तब तक किसी भी कोचिंग से मदद मिलेगी, जब तक हमें काबिलियत वाले खिलाड़ी नहीं मिलते।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:36 PM
आतंकवाद के शिकार लोगों की याद मे बने स्मारक : भाजपा

जालंधर। पंजाब में आतंकवाद के दौरान आतंकवाद का शिकार होकर शहीद हुए लोगों की याद में स्मारक बनाने की प्रदेश कांग्रेस की मांग के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी यहां कहा है कि आतंकवाद के शिकार लोगों की याद में यहां स्मारक बनाया जाना चाहिए हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा है कि ऐसे सवाल राज्य की शांति भंग करने वाले हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा ने यहां संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले से कहती आ रही है कि आतंकवाद के दौरान जो लोग शहीद हुए थे सूबे में उनकी याद में एक स्मारक बनवाया जाना चाहिए । शर्मा ने कहा, ‘‘आतंकवाद के दौरान लगभग 25 हजार लोग शहीद हुए हैं । उनमें आम लोगों के अलावा बडी संख्या में नेता और सुरक्षा बल के लोग भी शामिल थे । उनलोगों ने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ।’’ यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय स्मारक बनाने की कांग्रेस की मांग का वह समर्थन करते हैं, शर्मा ने कहा, ‘‘हमें किसी की मांग का समर्थन करने की जरूरत नहीं है । पार्टी बहुत पहले से कहती आ रही है कि आतंकवाद के दौरान उनकी गोली से शहीद हुए लोगों की याद में एक स्मारक बनाया जाना चाहिए ।’’ जब यह पूछा गया कि क्या आप इस बारे में राज्य मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । हालांकि, इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फगवाड़ा में जब संवाददाताओं ने प्रदेश कांग्रेस की मांग का हवाला देते हुए पूछा तो मुख्यमंत्री सवाल को टाल गए और कहा कि ऐसे सवाल राज्य की शांति भंग करने वाले हैं । बादल ने कहा, ‘‘आप पंजाब और बड़ी मुश्किल से सूबे को मिली शांति पर रहम करिये । इस शांति को ऐसे सवालों से भंग नहीं किया जाना चाहिए ।’’ दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में सरकार से मांग की है कि अमेरिका में 2001 में हुए आतंकवादी हमलों की याद में बने स्मारक की तर्ज पर पंजाब में भी जात पात, धर्म, भाषा आदि से उपर उठ कर एक आतंकवाद के दौरान मारे गए लोगों की याद में एक ‘राष्ट्रीय स्मारक’ बनाया जाना चाहिए । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा था, ‘‘आपरेशन ब्ल्यू स्टार की याद में दरबार साहिब परिसर में स्मारक का निर्माण हो गया । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिख दंगों की याद में बनने वाले स्मारक का शिलान्यास कर दिया गया तो आतंकवाद के दौरान मारे गए लगभग 25 हजार लोगों की याद में भी एक स्मारक सरकार को बनवाना चाहिए ।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:39 PM
जदयू से अलग होने से राजग को होने वाले सीटों के
नुकसान की भरपायी क्या कर पाएंगे मोदी : उमर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा को यह हिसाब लगाने की जररत है कि क्या मोदी अपने बल पर उतनी सीटें दिला पाएंगे जो एक महत्वपूर्ण सहयोगी के गठबंधन से अलग होने के चलते राजग को नुकसान होता प्रतीत हो रहा है। उमर ने जदयू के राजग से अलग होने की घोषणा पर प्रतिक्रिया करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बात की हमेशा से ही संभावना थी कि भाजपा में नरेंद्र मोदी का कद बढने से राजग के कुछ सहयोगी दलों को काफी असुविधा होगी। मेरा मानना है कि भाजपा के लिए चुनौती यह है कि उनके सहयोगी जैसे जैसे कम हो रहे हैं उन्हें यह हिसाब लगाना होगा कि क्या मोदी उतनी सीटें दिला पाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि यदि नहीं तो तब उनका (भाजपा) संसद में सत्ता पक्ष की सीटों पर बैठने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।’’ उमर ने कहा कि जदूय का राजग से अलग होना संप्रग के लिए लाभकारी है। उमर की पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस ने राजग के साथ अपने संबंध वर्ष 2003 में तोड़ लिये थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम राजग से इसलिए जुड़ पाये क्योंकि उसका नेतृत्व अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई व्यक्ति नेतृत्व कर रहा था। मेरी पार्टी जैसी पार्टियां एक ऐसे गठबंधन में शामिल होने के बारे में नहीं सोच सकतीं जिसमे जो चेहरा पेश किया जाए वह उसका हो जिस पर भाजपा कार्य कर रही है।’’ उमर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यही कई अन्य सहयोगियों के लिए सच्चाई है। आपने ओड़िशा के मुख्यमंत्री को देखा होगा उन्होंने ने भी इसी तरह का बयान दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री..वे सभी राजग के पूर्व सहयोगी हैं जो उस चेहरे के चलते फिर से भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे जिसे वे पेश कर रहे हैं। इसलिए इस तरह के परिदृश्य में यह संप्रग के लिए लाभकारी है।’’ उमर ने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस को करना है कि जदयू की ओर मित्रता का हाथ बढाना है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को क्या करना या नहीं करना है यह उनका निर्णय है। हम संप्रग का हिस्सा हैं और यदि कल नीतीश कुमार शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर गठबंधन मजबूत होगा। लेकिन कांग्रेस नीतीश कुमार की ओर मित्रता का हाथ बढाती है या नहीं इसका निर्णय कांग्रेस को करना है।’’ उन्होंने चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना खारिज की। इस बीच सपा ने राजग में टूट का स्वागत किया और कहा कि जदयू..भाजपा के अलग होने से देश में साम्प्रदायिक शक्तियां कमजोर होंगी। इस बीच, सपा महासचिव किरण्मय नंदा ने कोलकाता में पीटीआई से कहा, ‘‘राजग में जदयू और भाजपा टूट से देश में साम्प्रदायिक शक्तियां कमजोर होंगी। यह टूट लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विरोधी और भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के मदद मिलेगी। इससे कांग्रेस और भाजपा के जनता विरोधी साजिशों के खिलाफ वैकल्पिक नीतियां मुहैया हो सकेंगी।’’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:42 PM
वामदल के बगैर राजनीतिक विकल्प नही हो सकता : माकपा, भाकपा

कोलकात/चेन्नई। ‘संघीय मोर्चा’ के विचार का खंडन करते हुए वामदलों ने कहा कि उनके बगैर देश में राजनीतिक विकल्प नहीं हो सकता है और वे जदयू और कांग्रेस विरोधी एवं भाजपा विरोधी पार्टियों के सपंर्क में हैं। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कोलकाता में कहा, ‘महज घोषणा मात्र से वैकल्पिक मोर्चा नहीं बनाया जा सकता। ऐसा मोर्चा केवल तभी सफल हो सकता है जब यह वैकल्पिक नीतियों एवं साझे कार्यक्रम के आधार पर बने। वैकल्पिक नीतियां होनी चाहिए जो जनता को राहत प्रदान करे।’ जब उनसे उन्हीं के पार्टी के नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के इस बयान की ओर ध्यान दिलाया गया कि वैकल्पिक मोर्चा का गठन एक कठिन चुनौती है क्योंकि कई ऐसे दल हैं जो धर्म और जाति पर बिखरे हैं, येचुरी ने कहा, ‘हां, यह बिल्कुल सही बात है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं महसूस करता हूं कि क्षेत्रीय दल भी वैकल्पिक नीतियों बनाने के लिए अपने समर्थक वर्ग के दबाव में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वामदल के बगैर वैकल्पिक नीतियां नहीं हो सकतीं। हम शरद यादव एवं कांग्रेस विरोधी एवं भाजपा विरोधी दलों के संपर्क में हैं।’ जब येचुरी से तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैर कांग्रेस और गैर भाजपाई संघीय मोर्चा की घोषणा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘हम उसे कोई प्रासंगिकता नहीं दे रहे।’ उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने शरद यादव से बातचीत की थी और जदयू नेता ने वामदलों की सराहना की थी और कहा था कि यह इस देश का नैतिक विवेक है। उधर भाकपा ने कहा कि भ्रष्टाचार एवं महंगाई से लड़ने के लिए कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर वैकल्पिक मोर्चा वामदलों की पहल के बगैर संभव नहीं है। भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने चेन्नई ने कहा, ‘हमारी पार्टी सोचती है कि संघीय मोर्चा का प्रस्ताव निरर्थक है। गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई एवं क्षेत्रीय दलों को साथ लाना एवं लामबंद करना बेमतलब है। इससे देश की जनता के लिए कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मोर्चे की सरकार जो लोगों के लिए अच्छा करे, वामदलों की पहल के बगैर संभव नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘हम (केंद्र की सत्ता में) वैकल्पिक मोर्चा चाहते हैं न कि तीसरा मोर्चा।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:43 PM
नीतीश ने बिहार की जनता का विश्वास तोड़ा है : कल्याण सिंह

एटा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ कर नीतीश कुमार ने बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश से विश्वासघात किया है । कल्याण सिंह ने जदयू के भाजपा से अलग होने की औपचारिक घोषणा के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा व जदयू को मिलकर सरकार बनाने तथा चलाने का जनादेश दिया था । ये जनादेश पूरे 5 साल के लिए था । इसे नीतीश ने तोड़ा है तो जनता ही उन्हें जवाब देगी । नीतीश के इस कदम को देश में चल रही मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का परिणाम बताते हुए सिंह ने कहा कि इस समय पूरे देश में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति अपनाई जा रही है । चाहे नीतीश हों या लालू, मुलायम सिंह हों या मायावती या फिर कांग्रेस ही क्यों न हो, सभी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं । हिन्दू समाज को इसके लिए चेताते हुए कल्याण का कहना था कि देश में अगला चुनाव मुस्लिम तुष्टीकरण बनाम राष्ट्रवाद पर लड़ा जाएगा जिसमें भाजपा राष्ट्रवाद का पक्ष लेगी । नीतीश द्वारा मोदी पर सवाल उठाने पर कल्याण का कहना था कि भाजपा अपनी कमान किसे सौपेंगी यह निर्णय भाजपा को ही करना है, किसी और को नहीं । ऐसे में नीतीश या किसी और दल को कोई अधिकार नहीं है कि वे भाजपा के निर्णय पर सवाल खडे करें ।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:44 PM
17 साल पुराने रिश्ते तोड़कर जदयू कांग्रेस की मुराद पूरा करना चाहती है ? : भाजपा

नई दिल्ली। जनता दल यू द्वारा ‘भावनात्मक रिश्तों’ को तोड़ देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ बताते हुए भाजपा ने उससे सवाल किया कि इस तरह 17 साल पुराने रिश्ते तोड़कर क्या वह कांग्रेस की मुराद पूरा करना चाहती है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जदयू को सचेत किया, ‘‘जनतंत्र में जो पार्टी जनता की आकांक्षा को पूरा नहीं करती, वह लम्बे समय तक जिंदा नहीं रह सकती।’’ भारतीय जनता युवा मोर्चा के समारोह के दौरान राजनाथ ने कहा, ‘‘जदयू से हमारा गठबंधन राजनीतिक नहीं, भावनात्मक था, जिसे हम तोड़ना नहीं चाहते थे । हमारा संबंध परस्पर विश्वास के आधार पर था, दबाव पर आधारित नहीं। हम धोखा खा सकते हैं लेकिन धोखा दे नहीं सकते।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सभी गैरकांग्रेसी दलों को एकजुट होकर कांग्रेस को सत्ता से हटाने की जरूरत थी, तब जद यू ने 17 वर्ष पुराने रिश्ते को तोड़ दिया। नरेन्द्र मोदी का कद बढाने को जायज ठहराते हुए सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा ने 2014 के चुनाव में सफलता के लिए गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया। नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर क्या हमने अपराध कर दिया। क्या वे इसी बात से नाराज हो गए और 17 वर्षो के रिश्ते को इस तरह से तोड़ दिया।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह अत्यंत दुखद और दूर्भाग्यपूर्ण है। इससे हमारी भावनाओं को चोट पहुंची है क्योंकि गठबंधन ‘वीटो’ के आधार पर नहीं चल बल्कि यह परस्पर विश्वास के आधार पर चलता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘इस समय कांग्रेस को कैसे हटाया जाए, यह सोचने की जरूरत थी... लेकिन ऐसे में जदयू ने किस तरह का फैसला किया? क्या वह 17 साल पुराने रिश्ते तोड़ कर कांग्र्रेस की मुराद पूरा करना चाहती है?’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2002 के दंगों के लिए नरेन्द्र मोदी को साम्प्रदायिक कहा जाता है लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस के शासनकाल में कई राज्यों में हजारों बड़े बड़े दंगे हुए, मगर उसे कोई साम्प्रदायिक नहीं मानता। उन्होंने कहा कि भाजपा इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है, जातपात और नफरत की नहीं। पार्टी परस्पर विश्वास के आधार पर सभी दलों को साथ लेकर महान, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहती है। उधर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘राजग का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है ।’’ भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि ‘यहीं दुनिया खत्म नहीं हो जाती। राजग में और घटक दल आएंगे।’ नकवी ने जदयू की कार्रवाई पर हिंदी फिल्म के गीत की इस पंक्ति को याद किया ‘‘दुश्मन न करे, दोस्त ने वोे काम किया है।’’ भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के कुछ राजनीतिक दल सुविधा की राजनीति करते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार हाथ पकड़ते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार हाथ छोड़ देते हैं। जनता सभी बातों को समझती है, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि भाजपा के गोवा सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने और इससे जुड़े घटनाक्रम के बाद जदयू ने आज पटना में राजग से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी । जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने राजग के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को हटाने के लिये राज्यपाल से सिफारिश कर दी । नीतीश ने कहा, ‘‘भाजपा नये दौर से गुजर रही है । हम उससे सहमत नहीं हैं। हम अपने बुनियादी उसूलों से समझौता नहीं कर सकते।’’ जदयू चाहती थी कि भाजपा यह घोषणा करे कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:46 PM
बेमेल साथियों के प्रेमविवाह का तलाक : लालू

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जदयू और भाजपा के बीच अलगाव को दो बेमेल जीवनसाथियों के प्रेम विवाह का तलाक करार देते हुए कहा कि ऐसा केवल उन्हें सत्ता से बाहर रखने के उद्देश्य से किया गया है। लालू ने संवाददाताओं से कहा, ‘जदयू और भाजपा के बीच असमय दरार से उनके अपवित्र गठबंधन का खुलासा हो गया है। यह दो बेमेल साथियों के प्रेमविवाह के तलाक की तरह है।’ राजद अध्यक्ष ने कहा कि जब संघ ने लालकृष्ण आडवाणी को अलग कर दिया तो उन्होंने यह कार्ड खेला और जदयू से राजग गठबंधन को खतरा पैदा करने को कहा। लालू ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनका विरोध मुस्लिम समुदाय के वोट हासिल करने के मकसद से किया जा रहा दिखावा है। उन्होंने नीतीश का जिक्र करते हुए सवाल किया, ‘आपने 2002 में दंगों के बाद रामविलास पासवान की तरह इस्तीफा क्यों नहीं दिया?’ लालू ने कहा कि नीतीश के अहंकार के कारण राजग में दरार आई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 2014 के लोकसभा चुनावों और 2015 के विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों को सबक सिखाएगी। लालू ने कहा, ‘महाराजगंज के उपचुनाव के नतीजे ने बिहार की राजनीति में आगे आने वाली चीजों के पर्याप्त संकेत दिये हैं।’

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:47 PM
झांसा देकर किया बलात्कार, मामला दर्ज

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में धमकी देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि नेहरू ग्राउंड इलाके के रहने वाले गुरदीप सिंह ने झांसा देकर उसे किराए के एक कमरे पर जबरन रखा और उसके साथ लगातार छह दिनों तक बलात्कार किया तथा उसे और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:48 PM
कांग्रेस संगठन फेरबदल : माकन, जोशी महासचिव बने, आजाद व फर्नांडिस हटाए गए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव मुकाबले के लिए राहुल गांधी की टीम गठित करते हुए कल पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अजय माकन और सीपी जोशी को अंबिका सोनी और गुरूदास कामत के साथ महासचिव नियुक्त किया जबकि गुलाम नबी आजाद और आस्कर फर्नांडिस को पद से मुक्त कर दिया गया। पार्टी संगठन में बडे पैमाने पर फेरबदल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल को अपना राजनीतिक सचिव बरकार रखा वहीं अंबिका सोनी को महासचिव नियुक्त करते हुए उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय (सीपीओ) का प्रभारी बनाया गया। करीब एक दशक पहले सोनी राजनीतिक सचिव थीं। उनके बाद पटेल को इस पद पर नियुक्त किया गया। सोनी को पहले भी सीपीओ का प्रभार दिया गया था। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले गुजरात के मधुसूदन मिस्त्री को अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है जबकि दिग्विजय सिंह को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा की जिम्मेदारी दी गयी है। महासचिव पद से हटाए जाने वालों में विलास मुत्तमवार और बीरेंद्र सिंह शामिल हैं। अन्य राज्यों के प्रभारियों जगमीत सिंह बरार, जगदीश टाइटलर और गुलचैन सिंह चरक को फिर से नियुक्त नहीं किया गया है। मोहन प्रकाश, शकील अहमद और लुईजिन्हो फलेरिया को महासचिव बनाया गया है। इसके पहले वे कांग्रेस कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य थे। साथ ही वे विभिन्न राज्यों के प्रभारी थे। लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय रह जाने के बीच माकन को नवगठित संचार, प्रचार और प्रकाशन शाखा की जिम्मेदारी दी गयी है जिसमें पार्टी का मीडिया विभाग भी होगा। जनार्दन द्विवेदी पिछले छह साल से मीडिया विभाग देख रहे थे। प्रिया दत्त सचिव के रूप में माकन की सहायता करेंगी। पार्टी ने 42 सचिवों की नियुक्ति की है। माकन और जोशी ने कल रात मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। एक वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी की कि संगठन में फेरबदल से स्पष्ट होता है कि नयी पीढी को जिम्मेदारी दी गयी और पार्टी में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय कांग्रेस कार्य समिति की औसत उम्र 52 है जो पहले अधिक थी। इसी साल जनवरी में पार्टी उपाध्यक्ष का पदभार संभालने वाले राहुल ने प्रमुख संगठनों का प्रभार अपने पास रखा है जबकि प्रभा किशोर तवियाड और सूरज हेगड़े सचिव के तौर पर उनकी सहायता करेंगे। सीपी जोशी को असम, बिहार, पश्चिम बंगाल और अंडबार निकोबार का प्रभारी बनाया गया है वहीं एक और पूर्व मंत्री गुरूदास कामत गुजरात, राजस्थान, दादरा और नगर हवेली तथा दमन -दिउ की जिम्मेदारी संभालेंगे। अंबिका सोनी को सीपीओ के अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड की जिम्मेदारी भी दी गयी है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कैबिनेट में फेरबदल के पहले इन बदलावों की घोषणा की। फलेरियो को असम छोड़कर पूर्वोंत्तर के छह राज्यों का प्रभार दिया गया है वहीं रिकार्ड आठ साल से राजस्थान का प्रभार संभाल रहे मुकुल वासनिक को अब केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्ष्यद्वीप की जिम्मेदारी दी गयी है। हरि प्रसाद को छत्तीसगढ के अलावा झारखंड और ओड़िशा की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। मोहन प्रकाश को महाराष्ट्र के साथ साथ मध्य प्रदेश का भी प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ के अलावा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। महासचिव शकील अहमद को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ का प्रभार दिया गया है। संभवत: यह पहला मौका है जब पार्टी में 12 महासचिव हैं। वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा को कोषाध्यक्ष बनाए रखा गया है। वह प्रशासन का कार्य भी देखेंगे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के विरोधी रहे केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा तथा छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्य समिति को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व मंत्री मुरली देवड़ा और एस एम कृष्णा स्थायी आमंत्रित सदस्य बने रहेंगे। अनिल शास्त्री, राज बब्बर, राशिद मसूद, मोहिन्दर सिंह केपी और जी संजीव रेड्डी को सीडब्ल्यसी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। द्विवेदी कांग्रेस की बैठकें, विभागों, सीडब्ल्यूसी, संगठन और समन्वय को भी देखेंगे। आजाद के महासचिव पद पर नहीं रहने के बाद अब आंध प्रदेश का प्रभार देखने वाले दिग्विजय सिंह को तेलंगाना मुद्दा से निपटना होगा। द्विवेदी ने कहा कि आजाद को महासचिव नहीं बनाया गया है और जोशी तथा माकन सिर्फ महासचिव ही होंगे क्योंकि पार्टी ने जयपुर में अपने चिंतन शिविर में तय किया था कि किसी व्यक्ति को या तो सरकार में होना चाहिए या पार्टी में। वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई को सीडब्ल्यूसी का स्थायी सदस्य बनाया गया है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखकर कहा था कि उन्हें उम्र बढने के कारण उन्हें हल्की जिम्मेदारी दी जाए। कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री के अलावा सीडब्ल्यूसी के अन्य सदस्यों में एके एंटनी, अहमद पटेल, एस पी सैकिया, सुशीला तिरिया और सभी महासचिव तथा कोषाध्यक्ष शामिल हैं। कांग्रेस ने उन राज्यों के लिए स्क्रीनिंग समितियों की भी घोषणा की है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में छत्तीसगढ, दिल्ली, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान शामिल हैं। जोशी को छत्तीसगढ समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि दिल्ली समिति के प्रमुख वी नारायणयामी होंगे। मध्य प्रदेश समिति के प्रमुख मिस्त्री, राजस्थान समिति के प्रमुख अजय माकन और मिजोरम समिति के प्रमुख मोहन प्रकाश होंगे।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:50 PM
विस्थापन के ग्रहण के खिलाफ ‘जल सत्याग्रह’ को हथियार बना रहे हैं लोग

नई दिल्ली। आजादी के बाद से पांच हजार से अधिक परियोजनाओं के नाम पर ठोस कानून के अभाव और विस्थापन से आजीविका संकट, पुनर्वास का दंश झेल रहे लाखों लोगों और किसानो ने अलग अलग रूपों में विरोध कर अपनी पीड़ा व्यक्त की और अब किसानों का नया हथियार ‘जल सत्याग्रह’ बन कर उभरा है। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडे ने कहा कि देश में अभी पांच हजार से अधिक परियोजनाएं चल रही है, लेकिन कभी भी यह जानकारी संकलित नहीं की गई कि कहां, कौन विस्थापित हो रहा है, लोग कहां जा रहे हैं, विस्थापन के बाद उनकी जिंदगी को क्या हुआ? उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर बलि बेदी पर चढाये जाने वाले लोगों में 65 प्रतिशत आदिवासी और दलित हैं । इनमें बड़ी संख्या में किसान है जिनकी आजीविका भूमि अधिग्रहण से छीन ली जाती है। इसी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए लोगों ने ‘जल सत्याग्रह’ का नया रास्ता चुना है। सरकार भूमि अधिग्रहण कानून बनाने जा रही है लेकिन देखना यह होगा कि यह समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों और किसानों के हितों का कितना संरक्षण करती है। मध्यप्रदेश के खंडवा और हरदा जिले में लोगों ने 16 दिन तक नर्मदा नदी में खड़े होेकर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मांगों में नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध में पानी का स्तर 193 मीटर से घटाकराकर 189 मीटर करना और जमीन के बदले जमीन एवं मुआवजा शामिल थी। लोगों के जल सत्याग्रह के आगे झुकते हुए प्रदेश सरकार ने इनकी प्रमुख मांगें मान ली। एशियन ह्यूमन राइट कमिशन से जुड़े शोधकर्ता सचिन कुमार जैन ने कहा कि इस तरह से परियोजनाओं के जन विरोध के दो कारण है। पहला ज्यादातर परियोजनाएं गांव, जंगल और नदियों के आसपास है, जिनपर लोगों की आजीविका ही नहीं बल्कि उनकी संस्कृति और सामाजिक पहचान निर्भर करती है। जैन ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रभावित लोग प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा भी चाहते हैं। वे एक एकड़ जमीन के बदले 10 लाख रूपया नहीं, बस उतनी ही जमीन चाहते हैं। वे सम्मानजनक पुनर्वास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में यह भावना है कि यदि जंगल खत्म हो गए, नदियां सूख गई और हवा जहरीली हो गई तब मानव सभ्यता खत्म हो जायेगी । भूमि अधिग्रहण और विस्थापन के विषयों पर अभी 18 कानून है लेकिन एक ठोस राष्ट्रीय कानून का अभाव है। कुछ समय पूर्व तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु परियोजना का विरोध कर रहे लोगों ने भी इंडियनथकारी तट के पास समुद्र में जल सत्याग्रह शुरू करने की बात कही थी। उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में शारदा नदी से होने वाले कटाव और भारी संख्या में लोगों के विस्थापित होने पर सरकार की बेरूखी के विरोध स्वरूप किसानों ने ‘जल सत्याग्रह’ शुरू कर दिया है। प्रतिदिन क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष नदी के पानी में खड़े हो रहे हैं। गोमती नदी के सिल्हौर सुबेहा घाट पर पुल के निर्माण की मांग को लेकर ‘जल सत्याग्रह’ शुरू किया है। भूमि अधिकार के समर्थन में पद यात्रा निकालने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल ने कहा कि यदि देश के विकास के लिए परियोजनाओं को आगे बढाना, बांध बनाना जरूरी है तब लोगों के जीवन के अधिकार को खत्म करके कैसा विकास होगा? लोग प्रकृति प्रदत्त संसाधानों को अपने से दूर होता नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि जमीन, पानी और प्राकृतिक संसाधान उनके जीवन के अधिकार हैं। ‘जल सत्याग्रह’ लोगों के शांतिपूर्ण विरोध का नया हथियार है।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:51 PM
पटेल की लौह प्रतिमा बनाने से जुड़ी मोदी की मुहिम दिग्विजय के निशाने पर

इंदौर। ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति बनाने के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के किसानों से लोहा इकट्ठा करने की मुहिम की घोषणा को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भाजपा नेतृत्व के नये चेहरे पर हमला बोला । दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा ने पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा करके लोगों से शिलाओं का पूजन कराया और उन्हें ईंटें बेचकर भारी चंदा उगाही की। अब भाजपा गांव-गांव से लोेहा जमा करके इसे भी बेच देगी।’ उन्होंने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘भाजपा में चेहरे और नारे बदल गये हैं। लेकिन इस दल में लोगों को धर्म के माध्यम से ठगने और चंदा वसूलने का वही पुराना तरीका बरकरार है।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि देश के किसानों से लोहा जमा करने की मुहिम की घोषणा उन सरदार पटेल के नाम पर की गयी, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बंदिश लगा दी थी। मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के मसले पर पार्टी के प्रमुख पदों से लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे और संघ के दखल के बाद इस त्यागपत्र की नाटकीय वापसी को लेकर भी दिग्विजय ने सवाल उठाये। उन्होंने कटाक्ष किया, ‘मैं यह समझ नहीं पा रहा हं कि भाजपा के वे लोग आडवाणी की निगाह में एकाएक समाजसेवी कैसे बन गये, जिनके बारे में वह अपने इस्तीफे के वक्त कह रहे थे कि ये लोग अपने निजी स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं।’ दिग्विजय ने आरोप लगाया कि संसद में भाजपा के लगातार रोडे अटकाये जाने के कारण जनता के हितों से जुडे कई अहम विधेयक पारित नहीं हो पा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-06-2013, 11:53 PM
जिन्ना के मकान पर हमला पाकिस्तान के टूटने का संकेत : संघ के विचारक

तिरूवनंतपुरम। आरएसएस के प्रमुख विचारक ने यहां कहा है कि बलूचिस्तान में उग्रवादियों द्वारा पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के काफी पुराने आवास को नष्ट करना देश के बिखराव का संकेत है। केरल स्थित संघ समर्थक संस्कृति मंच भारतीय विचार केन्द्रम के निदेशक पी परमेश्वरन ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य के कई कुशाग्र पर्यवेक्षकों ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तानी के खात्मे की शुरूआत चालू हो गयी है।’ उन्होंने कहा, ‘बलूचिस्तान के आतंकवादियों (या राष्ट्रवादियों) द्वारा मुहम्मद अली जिन्ना के वर्षों पुराने आवास को कई बम विस्फोटों के जरिये नष्ट करना एक स्पष्ट संकेत है।’ परमेश्वरन ने कहा, ‘यह बलूच लोगों की पाकिस्तान की उनके उपर तानाशाही के विरूद्ध नाराजगी का मुखर प्रमाण है। जिन्ना को न केवल पाकिस्तान की परिकल्पना करने वाले ही नहीं बल्कि उसके जनक के रूप में भी जाना जाता है। लिहाजा यह हमला पाकिस्तान के विचार के ही खिलाफ है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय पे्रस परिषद के अध्यक्ष के रूप में मार्कन्डेय काटजू ने कुछ दिन पहले कहा था कि पाकिस्तान 25 सालों में टूट जायेगा। परमेश्वरन ने कहा, ‘यह विस्फोटक घटनाक्रम भारत को कैसे प्रभावित करेगा यह भारतीय प्रतिष्ठान के लिए गंभीर विषय है जिसमें पर उसे गंभीरता से विचार करना चाहिए और पहले ही जरूरी कदम उठा लेने चाहिए।’

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:39 AM
पिता ने किया दस वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म

मंदसौर (मप्र)। जिले में शामगढ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मेलखेड़ा में एक पिता द्वारा अपनी दस वर्षीय पुत्री से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोपाल कुम्हार निवासी मेलखेड़ा की पत्नी की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। गोपाल की दो पुत्री और एक पुत्र हैं। पीड़ित ने अपने ताऊ के साथ पुलिस थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई । इसमें कहा गया कि उसका पिता गोपाल रोज रात को शराब पीकर आता और वह उसके साथ पिछले एक वर्ष से बलात्कार कर रहा था। उसने अपनी शिकायत में कहा कि इससे तंग आकर गत शुक्रवार उसने इसकी जानकारी अपनी ताई और ताऊ को दी। पुलिस ने लड़की की चिकित्सा जांच कराने के बाद उसके पिता गोपाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी भी चिकित्सा जांच कराई । पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:40 AM
बाबूलाल गौर मेरे पुत्र समान : उमा भारती

भोपाल। भाजपा उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के नगर प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर उनसे उम्र में पच्चीस साल बड़े हैं, लेकिन चूंकि उन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी, इसलिए वह उनके पुत्र समान हैं। उमा ने भोपाल के निकट मिसरोद में किसानों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिस समय यह बात कही, तब उस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद कैलाश जोशी एवं विधायक जितेन्द्र डागा सहित खुद मंत्री गौर भी मौजूद थे। कर्नाटक में तिरंगा अपमान मामले में जब उमा को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, तब उनकी सिफारिश पर पार्टी आलाकमान ने यह पद गौर को सौंपा था। किसानों ने इस समारोह में उमा को 77 किलोग्राम सिक्कों से तौला। बूंदाबांदी के दौरान भी उमा को सुनने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह राशि ‘गंगा समग्र अभियान’ के लिए सौंपी गई है। उमा ने कहा कि वह ‘गंगा और तिरंगे’ के लिए कुछ भी कर सकती हैं। इस अवसर पर गौर ने कहा कि उमा ने गंगा अभियान का कठिन काम हाथ में लिया है और इसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम के बाद उमा ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में राजग गठबंधन पर मंडरा रहे खतरे के बादलों को लेकर कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह परिपक्व नेता हैं तथा शीघ्र ही इस समस्या का कोई समाधान निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनी हुई है। उसे ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:41 AM
राजनीतिक दलों को प्रधानमंत्री की यात्रा में कश्मीर मुद्दा उठने की उम्मीद

श्रीनगर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस माह के अंत में होने वाली जम्मू कश्मीर यात्रा से राजनीतिक दलों की भारी उम्मीदें जुड़ गयी हैं और वे आस लगाए हुए हैं कि प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे के घरेलू और बाहरी आयामों को सुलझाने की पहल करेंगे । विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की यात्रा शांति प्रक्रिया पर व्यापक अर्थो में तव्वजो देगी । हमें उम्मीद है कि न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि अलगाववादियों के साथ ही पाकिस्तान के साथ भी वार्ता की पहल की गयी है ।’’ प्रधानमंत्री , संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 25 जून को जम्मू कश्मीर की यात्रा पर आने वाले हैं और इस दौरान वे बनिहाल कस्बे के पीर पंजाल माउंटेन रेंज में कश्मीर को जोड़ने वाले रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे । यह क्षेत्र दस साल पहले शुरू की गयी महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के जरिए कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने के के लिहाज से महत्वपूर्ण है । अख्तर ने कहा कि पीडीपी को उम्मीद है कि हालिया चुनाव से पड़ोसी देश में खत्म हुई अनिश्चितता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर केंद्रित आपसी विश्वास बहाली उपायों को आगे बढाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के साथ यह पहल वहां अनिश्चितता के चलते रूकी पड़ी थी। हमें उम्मीद है कि सीमा पार सकारात्मक बदलाव का फायदा होगा।’’ पीडीपी की इससे संबंधित मांगों में जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिए नियंत्रण रेखा यात्रा सुविधा का विस्तार करना तथा सीमा पार नियंत्रण रेखा पर कारोबार की बाधाओं को दूर करना शामिल है । अख्तर ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राज्य में बेरोजगारी और युवकों के बीच विलगाव की भावना से जुड़े मुद्दों का भी समाधान करेंगे । वैचारिक महत्वाकांक्षाओं से भी अधिक यह युवाओं के लिए अस्तित्व का मामला है जिन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है ।’’ उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को भी यह स्पष्ट संदेश भेजना चाहिए कि प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे । सत्तारूढ नेशनल कांफ्रेंस ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा राज्य में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर है लेकिन पार्टी को उम्मीद है कि सिंह राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए कश्मीर से कदम उठाएंगे । पार्टी नेता और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सचिव तनवीर सादिक ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान में सत्ता बदली है तो हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए कश्मीर से कदम उठाएंगे । ’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान जो भी घोषणाएं करेंगे वे राज्य के लिए लाभदायक होंगे । माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद युसूफ तारिगामी ने कहा कि सिंह को राज्य के लोगों को कम से कम यह संदेश भेजना चाहिए कि सभी मोर्चो पर न्याय किया जाएगा। तारिगामी ने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम प्रधानमंत्री इतना कर सकते हैं कि वह राज्य के लोगों को यह आश्वासन दें कि उनके द्वारा गठित कार्य समूहों की विभिन्न सिफारिशों को क्रियान्वित किया जाएगा।’’ कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को राज्य से हटाने के बारे में मची हाय तौबा के अलावा जन सुरक्षा अधिनियम : पीएसए : का भी राज्य पुलिस द्वारा दुरूपयोग किया गया है । तारिगामी ने कहा, ‘‘ इसने बड़े पैमाने पर लोगों में अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है । प्रधानमंत्री को लोगों को यह आश्वासन देना चाहिए कि अब और दमनकारी कदम नहीं उठाये जायेंगे ।’’ उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि सिंह राज्य में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए भी कुछ कदम उठाएंगे क्योंकि इस मकसद के लिए लायी गयी योजनाओं के वांछित परिणाम नहीं निकले हैं । अलगाववादी खेमे ने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर कोई रूचि नहीं दिखायी है । हालांकि जेकेएलएफ ने सिंह के कश्मीर आने के दिन बंद का आह्वान किया है ।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:42 AM
भाजपा ने रूहानी के ईरान का राष्ट्रपति बनने का स्वागत किया

नई दिल्ली। भाजपा ने हसन रूहानी के ईरान के नये राष्ट्रपति चुने जाने का स्वागत किया और कहा कि इस खाड़ी देश में अब उदारवादी लोगों की स्थिति मजबूत होगी । भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ‘उल्लेखनीय जीत’ के लिये रूहानी को बधाई दी । सिंह ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘हम आशा करते हैं कि अब उदारवादी लोगों की आवाज मजबूत होगी । एक उदारवादी और स्थिर ईरान भारत के हित में है और यह न केवल इस खाड़ी देश में बल्कि पूरे विश्व में शांति और प्रगति लायेगा ।’ उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पास इस बात की पूरी क्षमता है कि वह पूरी समझबूझ और उम्मीद के साथ संभावना के द्वार को खोले । उल्लेखनीय है कि उदारवादी धर्मगुरू रूहानी कल ईरान के नये राष्ट्रपति चुने गये और पिछले आठ वर्षो से चले आ रहे रूढिवादियों के शासन का अंत हो गया था ।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:44 AM
पांच साल की लड़की से बलात्कार

गुड़गांव। गुड़गांव में अज्ञात व्यक्तियों ने पांच साल की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर उससे बलात्कार किया और उसे एक मेट्रो स्टेशन के समीप छोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) महेश्वर दयाल ने बताया कि कल लड़की अपने भाई के साथ सिकंदरपुर में एक स्थान पर गयी थी। अज्ञात व्यक्तियों ने वहां से उसे अगवा कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। लड़की का परिवार पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस को लड़की रात में द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के समीप अर्ध अचेतावस्था में मिली। लड़की को गुड़गांव के एक अस्पताल में ले जाया गया । वहां के डाक्टरों ने उसे दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल भेज दिया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। लड़की का आतंरिक जख्म को लेकर आपरेशन किया गया। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी डी अथानी ने कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। देर रात उसका आपरेशन किया गया।’ इसी बीच डीएलएफ थाने के प्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस सुराग जुटाने में जुटी है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 12:44 AM
पिता की करतूत की सजा 10 साल की बेटी को, जबरन कराई शादी

लाहौर। पाकिस्तान में पंचायत के तुगलकी फरमान पर 10 साल की लड़की की शादी जबरन 50 वर्षीय व्यक्ति के साथ कर दी गई क्योंकि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। सामाजिक आडंबर की यह घटना पंजाब प्रांत के हफीजाबाद जिले की है। मलहानवाला इलाके में मुहम्मद अकरम नामक व्यक्ति ने मुनवरन बीबी नामक महिला को अगवा किया और बाद में शादी की। मुनवरन उसकी दूसरी पत्नी है। पुलिस का कहना है कि गांव की पंचायत ने फरमान सुनाया कि अकरम की 10 साल की बेटी की शादी मुनवरन के अधेड़ भाई फलक शेर के साथ की जाए तभी इस मामले का निपटारा होगा। लड़की के चाचा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार फलक शेर सात लोगों के साथ अकरम के घर में घुस गया और अकरम की पहली पत्नी की मौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ निकाह कर लिया। जांच अधिकारी मुख्तार हुसैन ने कहा कि बाद में यह लड़की फलक शेर के कब्जे से भाग निकली। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 01:12 AM
राइट बंधुओं ने नहीं भरी थी पहली उड़ान
कनेक्टीकट की संसद ने व्हाइटहेड को दिया श्रेय

वाशिंगटन। विमान की खोज करने वाले राइट बंधु इसमें उड़ान मरने वाले पहले व्यक्ति नहीं थे और कनेक्टीकट की सीनेट ने एक विधेयक पारित करने का श्रेय राइट बंधुओं के नाम से जाने जाने वाले ओरेविल और विल्बर राइट के समकालीन गुस्ताव व्हाइटहेड को दिया है। अब तक यह दावा किया जाता रहा था कि राइट बंधुओं ने 17 दिसंबर 1903 को इंजन से चलने वाले विमान में उड़ान भर कर करिश्मा कर दिखाया था और ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए थे। कनेक्टीकट की संसद द्वारा 05 जून को पारित किए गए इस विधेयक में पहली उड़ान भरने का श्रेय व्हाइटहेड को दिया गया है, जिन्होंने वर्ष 1901 में ब्रिजफोर्ट के आसमान में दस मिनट की उड़ान भरी थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 01:12 AM
जीवित बचा 15वीं मंजिल से गिरा युवक

मेलबर्न। कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ने कोय। यह कहावत एक बार फिर उस वक्त सही साबित हुई, जब न्यूजीलैंड में 15वीं मंजिल से गिरने के बाद एक ब्रिटिश युवक जीवित बच गया। न्यूजीलैंड के आकलैंड शहर में कल 20 साल का युवक टॉम स्टिलवेल उस वक्त नीचे गिर गया, जब वह अपनी एक पड़ोसी की बालकनी से अपने फ्लैट की बालकनी में जाने का प्रयास कर रहा था। उसके दोस्तों का कहना है कि स्टिलवेल की कुछ हड्डियां टूटी हैं और अंदरूनी चोट हैं, हालांकि वह पूरी तरह खतरे से बाहर है। कहा जा रहा ह कि स्टिलवेल वर्किंग हॉलीडे पर आया था। उसका फ्लैट बंद था और ऐसे में उसने पड़ोसी की बालकनी के जरिए अपने फ्लैट में दाखिल होने का प्रयास किया। उसकी पड़ोसी गेराल्डीन बातिस्ता ने समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ को बताया कि स्टिलवेल थोड़ा मदमस्त रहने वाला, लेकिन भद्र इंसान है। उन्होंने कहा कि उसने मुझसे आग्रह किया है कि क्या आप अपनी बालकनी से मुझे अपने फ्लैट में जाने की इजाजत दे सकती हैं? मुझे नहीं लगता था कि वह मेरी बालकनी से अपनी बालकनी की तरफ कूदने का प्रयास करेगा। चिकित्सक टोनी स्मिथ का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद जीवित बचना बड़ी असामान्य बात है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 01:43 AM
पाक तालिबान ने दो उद्योगपतियों से मांगी ‘सुरक्षा राशि’

इस्लामाबाद। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान ने दो प्रमुख उद्योगपतियों से ‘सुरक्षा राशि’ (प्रोटेक्शन मनी) की मांग की है, ताकि उग्रवादियों को जिहाद जारी रखने में मदद मिल सके। इस्लामाबाद स्थित एक उद्योग समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को चार पत्र मिले हैं। तालिबान की कथित ‘वित्तीय शाखा’ के लिखे इन पत्रों में 2.5 करोड़ डालर की मांग की गई है। पत्र में भेजने वाले का नाम लिखा है। इसमें कहा गया है कि जिहाद के लिए धन की जरूरत है और यह राशि दुबई में दी जानी चाहिए। इस पत्र में कहा गया है ‘अगर आप धन देते हैं, तो हम आपकी रक्षा करेंगे, अन्यथा कोई गारंटी नहीं होगी।’ डॉन अखबार में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि तालिबान ने धमकी दी है कि उसकी आॅपरेशन शाखा धन न दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई करेगी। पिछले माह तालिबान ने उद्योगपति रजा हनीफ से 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। हनीफ पर्यटक रिजार्ट मुर्ररे के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति यह पत्र और एक यूएसबी उपकरण हनीफ के घर देने गया था। हनीफ सदाकत अब्बासी के ससुर हैं। अब्बासी ने हाल ही में संपन्न आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पुलिस को हनीफ ने बताया कि पत्र तालिबान के लैटरहेड पर लिखा गया है। यूएसबी उपकरण में दिखाए गए वीडियो में नजर आ रहे दो संदिग्धों का पुलिस पता नहीं लगा सकी। संदिग्धों ने कहा कि उन्हें जिहाद के लिए धन की जरूरत है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद स्थित एक कारोबारी प्रतिष्ठान की ओर से शिकायत मिलने के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि एक उद्योगपति ने पुलिस से संपर्क किया। उसके कार्यालय की सुरक्षा जांच की गई और उसके प्रमुख कार्यपालक अधिकारी की सुरक्षा बढ़ाई गई। अधिकारी के अनुसार, इसके अलावा, जमीन का कारोबार करने वाले एक उद्योगपति को भी धन के लिए धमकी मिली है, लेकिन उसने पुलिस को सूचित नहीं किया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 02:14 AM
शांति वार्ता के लिए अभी तैयार नहीं है तालिबान

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि सरकार से शांति बातचीत के प्रस्ताव को वापस लेने के अपने फैसले को वे इसलिए नहीं बदलेंगे, क्योंकि उनका गुट अब भी एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने उप प्रमुख वलीउर रहमान की हत्या का शोक मना रहा है। तहरीके तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसान ने कहा कि हम अपने उप प्रमुख के मौत होने से अब भी सदमे में हैं और सरकार के साथ बातचीत नहीं करने के हमारे फैसले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अहसान ने फोन पर बताया कि हमने बातचीत का प्रस्ताव दिया था और हरेक से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है और शाक्तिशाली प्रतिष्ठान ने शांति बातचीत के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई। उल्लेखनीय है कि एहसान द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में 30 मई के अमेरिकी ड्रोन हमले में रहमान समेत छह अन्य उग्रवादियों के मौत की पुष्टि करने के एक दिन बाद तालिबान ने पीएमएल-एन सरकार से अपना बातचीत का प्रस्ताव वापस ले लिया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:56 AM
जी-20 सम्मेलन में ब्रिटेन ने कराई जासूसी

लंदन। ब्रिटेन ने साल 2009 में हुई जी-20 समूह की दो बैठकों में शामिल नेताओं और अधिकारियों की जासूसी कराई थी, ताकि इन महत्वपूर्ण वित्तीय वार्ताओं में अपना पक्ष मजबूत कर सके। समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ के अनुसार भंडाफोड़ करने वाले अमेरिकी युवक एडवर्ड स्नोडेन की ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेज से यह बात सामने आई है। साल 2009 में लंदन में अप्रेल और सितंबर महीने में जी-20 की दो अहम बैठकें हुई थीं और इनमें कई विदेशी नेता एवं अधिकारी शामिल हुए थे। इन लोगों के कंप्यूटर मॉनीटर और फोन कॉल पर नजर रखी गई थी। ब्रिटिश खुफिया सेवा ने विदेशी प्रतिनिधियों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया। कई प्रतिनिधियों ने उन इंटरनेट कैफे का इस्तेमाल किया, जो ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों द्वारा स्थापित किए गए थे। इस तरह से ब्रिटिश खुफिया एजेंसियां इनके ईमेल और दूसरी बातचीत को पढ़ने में कामयाब रहीं। इन दस्तावेज में कहा गया है कि तुर्की के वित्त मंत्री महमेत सिसके और 15 दूसरे विदेशी प्रतिनिधियों को संभवत: निशाना बनाया गया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:57 AM
टूटने के कगार पर पहुंच गए थे ब्रिटेन से सम्बंध
असांजे मामले में इक्वाडोर के उप विदेश मंत्री ने कहा

क्विटो। इक्वाडोर के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि ब्रिटेन ने जब विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को पकड़ने के लिए लंदन स्थित उनके (इक्वाडोर के) दूतावास में घुसने की धमकी दी थी, तब द्विपक्षीय सम्बंध करीब टूटने के कगार पर पहुंच गये थे, लेकिन अब दोनों देशों के बीच अच्छे सम्बंध हैं। इक्वाडोर के उप विदेश मंत्री मार्को अल्बूजा ने कल फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा कि द्विपक्षीय सम्बंध उस समय लगभग टूटने के कगार पर आ गए थे, जब (पिछले अगस्त में) असांजे की गिरफ्तारी के लिए इक्वाडोर के क्षेत्र में अनुचित रूप से घुसने और राजनयिक संहिता के उल्लंघन का खतरा उत्पन्न हो गया था। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसमें सम्बंधों के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया था। अल्बूजा ने यह बात ऐसे समय पर कही है, जब असांजे द्वारा इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने को एक साल पूरा होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने 19 जून 2012 को दूतावास में प्रवेश किया था और स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिये राजनीतिक शरण दिए जाने का अनुरोध किया था। असांजे से यौन अपराधों के सिलसिले में स्वीडन में पूछताछ होनी है और वह इससे बचना चाहते हैं। इक्वाडोर ने असांजे के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और उनकी इस आशंका को भी मान लिया कि स्वीडन भेजे जाने पर उन्हें शायद अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहां उन्हें इराक और अफगानिस्तान से सम्बंधित गोपनीय जानकारियों तथा अमेरिकी राजनयिक संदेशों को अपनी वेबसाइट विकीलीक्स पर सार्वजनिक करने के लिए दंडित किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:57 AM
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड पर नजर रखेगा उपग्रह

अहमदाबाद। भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) विश्व के विलुप्तप्राय पक्षियों में शामिल द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड पर उपग्रह की मदद से नजर रखेगा, ताकि इस दुर्लभ पक्षी की गतिविधियों और उसके पसंदीदा वास का पता लगाया जा सके। इस कदम को भारत और उससे सटे पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में पाई जाने वाली इस विलुप्तप्राय प्रजाति को बचाने के लिए बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। यह पक्षी गुजरात और राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी पाया जाता है, लेकिन शिकार और इसके प्राकृतिक वास (घास के सूखे मैदानों) की कमी के कारण इसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। गुजरात में वन के प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक सी. एन. पांडे ने कहा कि देहरादून में सरकारी संस्थान डब्ल्यूआईआई को गे्रट इंडियन बस्टर्ड पर उपग्रह से नजर रखने की इजाजत दे दी गई है। उपग्रह के जरिए नजर रखने से इस लम्बे पैरों और लम्बी गर्दन वाले दुर्लभ पक्षी की गतिविधियों का पता लगाने में मदद मिलेगी। यह पक्षी अब गुजरात के कच्छ इलाके और राजस्थान के हिस्सों में पाया जाता है। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड विश्व में आज पाए जाने वाले पक्षियों में सबसे लंबा उड़ने वाला जीव है। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) रेडलिस्ट ने 2011 में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को गंभीर रूप से संकटग्रस्त पक्षी बताया था। आईयूसीएन के पोर्टल का कहना है कि 2008 में इस प्रजाति की अनुमानित संख्या 300 थी। अधिकारियों ने बताया कि शिकार और प्राकृतिक वास की कमी के कारण 2011 में 250 पक्षियों के ही जीवित रहने की उम्मीद है। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) कानून, 1972 की अनुसूची एक में शामिल किया गया था और इसका अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिबंधित है। इस पक्षी की लगातार कम होती संख्या से चिंतित होकर केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने बस्टर्ड की तीन प्रजातियों- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, बंगाल फ्लोरिकन और लेसर फ्लोरिकन के लिए 2012 में एक कार्यक्रम तैयार किया था। राजस्थान सरकार ने भी हाल में 12 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना शुरू की है, ताकि ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की कम होती संख्या पर काबू करने के लिए उनकी पहचान की जा सके और उन्हें सुरक्षित प्रजनन स्थल प्रदान किया जा सके।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:58 AM
नेपाल में महिला विरोधी हिंसा पर क्षेत्रीय बैठक शुरू

काठमांडो। दक्षिण एशिया में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा पर क्षेत्रीय संवाद और सहयोग को मजबूती देने के मकसद से दो दिवसीय सम्मेलन आज आरंभ हो गया। इस सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका से करीब 150 महिला कार्यकर्ता, मीडियाकर्मी, कानूनी जानकार और सरकारी अधिकारी उपस्थित हुए हैं। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नेपाल के शिक्षा मंत्री माधव पौडेल ने कहा कि जो लोग भी महिला विरोधी हिंसा को लेकर काम कर रहे हैं, उनकी क्षमता को बढ़ाने की जरूरत है। इस तरह की हिंसा पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का समय आ गया है। भारतीय गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर सोशल रिसर्च’ की निदेशक रंजना कुमारी ने कहा कि नीति निर्धारण प्रक्रिया में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं होना भी एक तरह की महिला विरोधी हिंसा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर क्षेत्र में महिलाओं के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:58 AM
दमिश्क में विस्फोट, 20 सैनिकों के मरने की आशंका

बेरूत। सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक सैन्य हवाई अड्डे के निकट हुए कार बम विस्फोट में 20 से अधिक सैनिक मारे गए अथवा घायल हो गए हैं। यह विस्फोट बीते रविवार को दमिश्क के पश्चिमी हिस्से में स्थित माजेह जिले में यह धमाका हुआ। यह धमाका उस वक्त हुआ जब राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थक सैनिकों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। गैर सरकारी संगठन सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि दमिश्क में एक सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक सैन्य जांच चौकी पर हुए कार बम हमले में कई सैनिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित आॅब्जरवेटरी ने कहा कि दमिश्क के पश्चिमी उपनगर में माजेह सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक कल हुए विस्फोट की आवाज राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुनी गई और आग की लपटें दूर दूर तक देखी गईं। इससे पहले मंगलवार को राजधानी में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने शहर में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:59 AM
बिना वारंट के एनएसए नहीं कर सकती जासूसी : डीएनआई

वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनएसए) बिना किसी वारंट के फोन पर अपने देश के नागरिकों की बातचीत सुन सकती है। डायरेक्टर आॅफ नेशनल इंटेलिजेन्स (डीएनआई) के कार्यालय ने कल एक बयान में कहा कि यह बात बिल्कुल गलत है कि कोई विश्लेषक बिना कानूनी अधिकार के घरेलू बातचीत सुन सकता है। इससे पहले अमेरिकन टेक मीडिया वेबसाइट (सीएनईटी) ने एक गोपनीय खुलासे में दावा किया कि सांसदों को बताया गया है कि एनएसए के विश्लेशकों को बिना पूर्व वारंट के घरेलू फोन कॉल सुनने की अनुमति दी गई है। डीएनआई ने कहा कि सदस्यों को धारा 702 के कार्यान्वयन के बारे में बताया गया है, जिसमें महत्वपूर्ण विदेशी खुफिया उद्देश्यों के चलते दूसरे देशों में रह रहे विदेशियों को लक्ष्य किया गया है। इसका उपयोग दुनिया में कहीं भी रह रहे अमेरिकियों को निशाना बनाने में नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 10:59 AM
बुश के विमान की आपात लैंडिंग की जांच एफएए करेगा

ह्यूस्टन। अमेरिका का विमानन प्राधिकरण उस निजी विमान के आपात स्थिति में उतरने के मामले की जांच करेगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश सवार थे। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता हॉली बेकर ने बताया कि कल रात ‘गल्फस्ट्रीम-4’ को लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था, क्योंकि विमान के कॉकपिट में धुंए की गंध की शिनाख्त की गई थी। अब एफएए इसकी जांच करेगा। यह विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से डलास लव फीर्ल्ड हवाई अड्डे जा रहा था। बुश के प्रवक्ता फ्रेडी फोर्ड ने कहा कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के कुछ देर बाद पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित डलास स्थित अपने घर पहुंच गए।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:00 AM
बाइबल जलाने के आरोपी मुस्लिम धर्मगुरु को जेल

काहिरा। मिस्र की अदालत ने मुस्लिम बहुल देश में न्याय की अनोखी मिसाल पेश करते हुए अमेरिकी दूतावास के बाहर पिछले साल बाइबल जलाने के आरोप मे एक मुस्लिम धर्मगुरुको 11 साल की सजा सुनाई है। मिस्र में इस्लाम का अपमान करने वालों पर मुकदमा चलाया जाना आम है। पूर्व राष्टñपति होस्नी मुबारक के वर्ष 2011 की जनक्रांति में सत्ता से अपदस्थ होने के बाद कट्टर इस्लामी नीतियों में यकीन रखने वाला मुस्लिम ब्रदरहुड नेतृत्व सत्ता पर काबिज हुआ। हालांकि यह उन बहुत कम मौकों में से एक है, जब अल्पसंख्यक ईसाइयों की आस्था से जुड़े मामलों में न्याय हुआ है। अबू इस्लाम के नाम से जाने जाने वाले इस व्यक्ति ने सितंबर में इंटरनेट पर जारी एक इस्लाम विरोधी वीडियो के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया था। वह अपना टेलीविजन चैनल चलाता है। इस वीडियो में पैगंबर मोहम्मद को नकारात्मक रोशनी में दर्शाया गया था। इसको लेकर पूरे विश्व के मुस्लिम लोगों ने अमेरिका का विरोध किया था।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:01 AM
मुझे बाहर करना चाहती है एनवाईयू-गुआनचेग

न्यूयार्क । अमेरिका में शरण पाने वाले चीन के नेत्रहीन मानवाधिकार कार्यकर्ता ने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी पर चीनी नेतृत्व के दबाव में आकर उन्हें बाहर करने का आरोप लगाया है। गुआनचेग ने एनवाईयू को तमाम आदर सत्कार के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन इस पर चीनी कम्यूनिस्टों के समक्ष घुटने टेक देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अगस्त और सितंबर से ही चीनी कम्यूनिस्ट छात्रों ने यहां बड़ी संख्या में दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिया, जिससे यूनिवर्सिटी पर दबाव में भी इजाफा हुआ। हमें अमेरिका आए हुए महज तीन-चार महीने ही हुए हैं और एनवाईयू हमसे विदा लेने की सोच रही है। एनवाईयू ने इस दावे को कल खारिज करते हुए कहा कि उसने गुआनचेग के आगमन से पूर्व पिछले वर्ष कहा था कि उनकी फैलोशिप एक वर्ष चलेगी और गर्मियों के आसपास समाप्त हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि चीन की नीतियों के मुखर विरोधी माने जाने वाले गुआनचेग पिछले वर्ष सजा से बचने के लिए चीन स्थित अमेरिकी दूतावास में जा छिपे थे और दोनों देशों के बीच बड़े राजनयिक संकट को बढ़ावा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:02 AM
मंडेला ने अस्पताल में 10वां दिन बिताया
पत्नी ने लोगों को धन्यवाद कहा

जोहानिसबर्ग। इन दिनों बीमार चल रहे रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की पत्नी ने प्रेम जताने के लिए दुनियाभर के लोगों को आभार व्यक्त किया। मंडेला को अस्पताल में भर्ती हुए 10 दिन बीत गए हैं। ग्रासा मैकेल ने एक बयान में कहा कि आपने जो प्रेम और भावना प्रकट की है, उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी ने दुनिया से नजदीकी और दृढ़ता एवं शांति को महसूस किया। कल दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा था कि मंडेला की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि उनकी सेहत में सुधार हुआ है। फेफड़े में संक्रमण के कारण मंडेला को प्रिटोरिया के मेडिक्लीनिक हार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। बीते साल दिसंबर से उन्हें चौथी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:03 AM
उत्तर भारत में भारी बारिश से अब तक 22 मरे
भूस्खलन-बाढ़ ने ढाया कहर, 1000 से ज्यादा लोग फंसे, गंगा व यमुना और उनकी सहायक नदियों में आई बाढ़ से पुल, सड़कें और मकान बहे

नई दिल्ली। मानसून की भारी बारिश ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कहर ढाया, जबकि हरियाणा के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई और इन सबसे 22 लोगों की मौत हो गई और1000 से ज्यादा बाढ़ में फंस गए। भारी बारिश के कहर से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। केदारनाथ के पास पांच और शव बरामद होने के साथ ही उत्तराखंड में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। चमोली जिले में अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि इलाके के विभिन्न गांवों से करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर है और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ से लगे बासुकीताल में पांच शव बरामद किए गए हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सड़क मार्ग और पैदल मार्ग करीब एक दर्जन स्थानों पर पत्थर एवं मलबा गिरने से जाम है। उल्लेखनीय है कि पिछले 36 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए वहीं भूस्खलन भी हुआ है। भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना तथा उनकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गईऔर कई पुल, सड़कें और मकान बह गए।
चारधाम यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित :
उत्तराखंड में अधिकारियों ने भारी बारिश और उसकी वजह से हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की चार धाम की यात्रा सोमवार को दूसरे दिन भी स्थगित रखी। भारी बारिश के चलते वार्षिक कैलाश मानसरोवर यात्रा भी निलंबित कर दी गई है। गंगा की सहायक अस्सीगंगा में पानी बढ़ने से कई मकान बह गए। इनमें एक मंदिर और चार मंजिला एक इमारत भी शामिल है, जिसे पहले ही खाली करा लिया गया था। हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश के कहर का शिकार बना। प्रदेश का आदिवासी किन्नौर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यहां भूस्खलन की घटनाओं से नौ लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन से कई अहम सड़कें जाम हो गई हैं। भूस्खलन की वजह से खुद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सांग्ला घाटी में फंस गए हैं। तकरीबन 1000 पर्यटक और स्थानीय लोग विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं। अकेले सांग्ला में 800 लोग फंसे हैं। भारी बारिश से बचाव कार्य बाधित हो रहा है। किन्नौर जिले में तकरीबन 25 विदेशी और दूरदर्शन की एक टीम फंसी है।
चेतावनी जारी की :
हरियाणा के कई इलाकों विशेषकर यमुनानगर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में अधिकारियों को आस-पास के जिलों करनाल, पानीपत और सोनीपत में चेतावनी जारी करनी पड़ी। भारी बारिश से लबालब हो चुकी यमुना नदी का पानी तटीय इलाकों में जा रहा है। इससे जिले के कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश से यमुना के जलस्तर में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। सोमवार सुबह ही हथिनी कुंड बराज से आठ लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह था। पास के जिलों करनाल, पानीपत और सोनीपत में चेतावनी जारी कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:04 AM
उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए आईटीबीपी के जवान रवाना

नई दिल्ली। उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 500 जवान रवाना हो गए हैं, जिनमें चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं। आईटीबीपी के प्रवक्ता दीपक पांडे ने यहां बताया कि हमारे जवानों तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा बीती आधी रात तक चलाए गए बचाव और खोजबीन अभियान में हेमकुंड साहिब के रास्ते में गोेविंद घाट के समीप फंसे हजारों तीर्थयात्रियों को बचा लिया गया है। उन्हें जोशीमठ में विभिन्न आश्रय स्थलों पर ठहराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में करीब 300 लोगों को ठहराने के लिए आईटीबीपी के शिविर में आश्रय स्थल तथा आपात चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा करीब 250 यात्रियों को जोशीमठ गुरूद्वारे में ठहराया गया है। आईटीबीपी ने उत्तराखंड में अपनी दो बटालियनों को सतर्क कर दिया है तथा प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में राहत तथा बचाव अभियानों की निगरानी के लिए कमांडर तैनात किए गए हैं। बल मुख्यालय द्वारा लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है। आईटीबीपी प्रवक्ता ने बताया कि जोशीमठ से 30 किलोमीटर दूर पंडुकेश्वर में भूस्खलन के कारण रास्ता बंद होने से बहुत से यात्री तथा वाहन बद्रीनाथ को जाने वाले मार्गो पर फंसे हैं। तीर्थयात्रियों को केदारनाथ तथा गौरीकुंड में रोक दिया गया है और अर्द्धसैनिक बल, स्थानीय प्रशासन की मदद से उन्हें पेयजल, भोजन तथा चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आईटीबीपी की राफ्टिंग टीम ने देहरादून से 12 किलोमीटर दूर बुदी गांव में 24 लोगों को बचाया,जहां आज तड़के भारी बारिश के कारण एक बहुमंजिला इमारत बह गई थी। इसके साथ ही 540 कर्मियों वाले राष्ट्रीय आपदा बचाव बल की 12 टीमें उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में पहुंच गई हैं। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन इकाइयों के कमांडेंट पहले ही स्थानीय प्रशासन के साथ बातचीत कर रहे हैं और हालात की मांग हुई तो हम और बचावकर्मी भी लगाएंगे।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:05 AM
आसमान से बरसी आफत
भारी बारिश से किन्नौर में व्यापक तबाही, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री फंसे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर में भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। यहां आठ लोगों के भूस्खलन में मरने की आशंका है, वहीं कई महत्वपूर्ण सड़के अवरूद्ध हो गई हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी सांगला घाटी में फंस गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि विभिन्न स्थानों पर करीब एक हजार पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए हैं, जिसमें अकेले सांगला में 800 लोग शामिल हैं। भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन से तापरी से आगे के कई इलाके कट गए हैं। मंडी लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री बीती रात किन्नौर जिले के सांगला घाटी में फंस गए। अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन की वजह से इस क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें बाधित हो गई और सिंह को हेलीकॉप्टर से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त जे. एम. पठानिया ने कहा कि सांगला घाटी को जोड़ने वाली सड़क और अन्य बड़ी सड़कों को फिर से खोलने के लिए कार्य जारी है, ताकि जिले के विभिन्न इलाकों में फंसे एक हजार पर्यटकों को निकाला जा सके।
यमुनानगर में फंसे 52 ग्रामीणों को बचाया
यमुनानगर। भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण हरियाणा के यमुनानगर में फंसे 15 बच्चों समेत 52 लोगों को सोमवार को बचा लिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) कृष्ण मोहन ने चंडीगढ़ में बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना के जवानों ने स्थानीय प्रशासन की मदद से सुबह ग्रामीणों को बचा लिया। ग्रामीणों को नौकाओं का इस्तेमाल करके बचाया गया। इससे पहले भारी बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव अभियान बाधित हो गया था।
हाई अलर्ट जारी किया :
वर्षा के कारण यमुना का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ा है। यहां तक कि 7 लाख क्यूसेक से अधिक पानी हथिनी कुंड बैराज से बह रहा है, जिसके कारण अधिकारियों ने समीपवर्ती जिलों करनाल, पानीपत और सोनीपत में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मोहन ने बताया कि राज्य सरकार ने रविवार को सुबह से फंसे हुए लपरा गांव के 52 निवासियों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए थे। ग्रामीण उसी जगह पर फंसे हैं, जहां वे तरबूज और खरबूजा उगाते थे। ये लोग यमुना के जल स्तर में वृद्धि की वजह से यहां फंसे थे। राज्य सरकार ने फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना की सेवाएं भी ली थी, लेकिन खराब मौसम के कारण रविवार रात बचाव कार्य नहीं कर किया जा सका था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यमुना नदी के जलग्रहण इलाकों में भारी बारिश होने के बाद जिले के निचले इलाके में स्थित कई गांवों में बाढ़ आ गई है। हालांकि दक्षिण पश्चिम मानसून ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में रविवार को प्रवेश किया, लेकिन यहां पिछले चार-पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:06 AM
प्रभावित तटीय इलाकों में राहत कार्यों में मदद करेगा एनडीआरएफ

तिरवनंतपुरम। तिरवनंपुरम के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण पैदा हुए संकट से निपटने में मदद करने के लिए अराकोणम से राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की एक विशेष इकाई कुछ दिनों में यहां पहुंचेगी। लोकसभा में केरल की राजधानी तिरवनंतपुरम का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर के कार्यालय ने एक बयान जारी करके बताया कि कमांडेंट एम के वर्मा 24 सदस्यीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह दल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा, स्थिति का मूल्यांकन करेगा और पुलिस, राजस्व एवं अन्य विभाग के अधिकारियों से विचार विमार्श करेगा तथा राहत कार्य के लिए एक दीर्घकालीन कार्यक्रम बनाएगा। पिछले कुछ दिनों में तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश के कारण तटों का क्षरण हो रहा है और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। थरूर ने राज्य के राजस्व मंत्री अडूर प्रकाश और जिला कलेक्टर के एन सतीश से युद्ध स्तर पर राहत के लिए कदम उठाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी। मंत्री ने थरूर को बताया था कि केंद्रीय आपदा कोष का इस्तेमाल समुद्र के कारण होने वाले क्षरण के लिए नहीं किया जा सकता इसलिए राज्य को इस स्थिति से निपटने के लिए अपने सीमित साधनों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। थरूर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह से इस मामले पर बात की और उनसे कोष के तहत आपदाओं की सूची में सुधार करके समुद्र के कारण होने वाले क्षरण को भी इसमें शामिल करने की अपील की।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:07 AM
मोदी का कद बढ़ने से भाजपा को खतरा : आजाद

श्रीनगर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ने से कांग्रेस ‘मजबूत’ हुई है और इससे भाजपा को झटका लगा है, क्योंकि उसके सहयोगी भाग रहे हैं। आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी का आना (कद बढ़ना) हमारे लिए नहीं, बल्कि भाजपा के लिए खतरा है। भाजपा बिखर गई है, क्योंकि उसके सहयोगी भाग रहे हैं। भगवा पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान प्रमुख के तौर पर मोदी की पदोन्नति के मुद्दे पर भाजपा की अगुवाई वाले राजग गठबंधन से अपने 17 साल पुराने सम्बंध तोड़ने के जनता दल (यू) के फैसले का स्वागत करते हुए आजाद ने कहा कि हम इस कदम के लिए उन्हें बधाई देना चाहते हैं, जो काफी देर से उठाया गया। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार और शरद यादव को अच्छी तरह जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं और मुझे नहीं पता कि उस समय किस वजह से वे भाजपा की अगुवाई वाले राजग में गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जदयू को संप्रग में लाने के लिए संपर्क करेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस समय यह सवाल पैदा नहीं होता। देखते हैं कि आने वाले महीनों में क्या हालात होते हैं।
तीसरे मोर्चे को जनता नहीं करेगी स्वीकार :
तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में किए गए एक अन्य सवाल पर आजाद ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए देश की जनता फिर से अनिश्चित्तता में नहीं लौटना चाहेगी। आजाद ने कहा कि पहले भी तीसरे मोर्चे का शासन रहा है 1977 में सरकार केवल दो वर्ष चली और एक अन्य मौके पर 18 महीनों में प्रधानमंत्री को दो बार (एच.डी. देवगौड़ा और आई. के. गुजराल) बदलना पड़ा। इसलिए मैं नहीं समझता कि देश की जनता एक बार फिर अनिश्चितता के दौर को पसंद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले केवल दो मोर्चे होंगे कांग्रेस की अगुवाई में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा और गैर धर्मनिरपेक्ष मोर्चा। मोदी को भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान प्रमुख के पद से हटाए जाने की सूरत में जदयू के राजग में फिर से शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत आगे निकल गई है और मैं समझता हंू कि पार्टी के लिए वापस लौटना संभव नहीं है। केंद्र सरकार में फेरबदल के सम्बंध में आजाद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के जयपुर सत्र में प्रस्ताव किया था कि लोकसभा चुनाव से एक साल पहले मंत्रियों को महासचिव और प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुखों जैसे पदों पर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दूसरों को देखकर फैसले नहीं ले रही है, कांग्रेस अपनी राजनति का अनुसरण कर रही है और ताजा फेरबदल इसी रणनीति का नतीजा है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:08 AM
ममता को करना पड़ा प्रदर्शन का सामना
दुष्कर्मपीड़िता के घर गई मुख्यमंत्री से लोगों ने किए सवाल

कामदुनी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज उस वक्त ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा जब वह दुष्कर्म पीड़िता कॉलेज छात्रा के बारासात के कामदुनी स्थित घर गई। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक छात्रा के परिजन से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा करते हैं। हम सात-आठ दिन में आरोपपत्र दाखिल करेंगे और दोषियों को एक महीने के अंदर सजा मिलेगी। हम, सरकार की ओर से मौत की सजा का अनुरोध करेंगे। ममता ने दावा किया कि भारत में हमारी ही सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने उत्तर बंगाल के बालुरघाट में दोषियों को 27 दिनों के अंदर सजा दिलवाई। कार्रवाई करने में हम नंबर एक हैं।
माकपा की राजनीति नहीं करें :
जब वह अपनी कार में सवार होने वाली थी तभी उन्हें ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उनसे कुछ सवाल किए। अपना संयम खो चुकी ममता ने जवाब दिया, ‘क्या आपको इस तरह की घटना पर राजनीति करते शर्म नहीं आती? आप माकपा की राजनीति कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए लोग माकपा से जुड़े हुए हैं।’ उन्होंने जाहिरा तौर पर पूर्व वाम मोर्चा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें और अधिक पुलिस थानों की योजना बनानी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतका के परिजनों के साथ मुलाकात में क्या बात हुई वह इस बारे में ब्यौरा नहीं देंगी। हालांकि, इलाके में चार नए पुलिस थाने खोले जाएंगे। ममता ने कहा कि उन्होंने गृह सचिव और मुख्य सचिव से इलाके का दौरा करने को कहा है। कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की नृशंसता पर न केवल समूचे प्रदेश में प्रदर्शन हुए, बल्कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच भी शुरू की।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:09 AM
केदारनाथ के पास पांच और शव बरामद, मृतकों की संख्या 13 हुई
दूसरे दिन भी स्थगित रही चारधाम यात्रा, 50 लोग लापता

देहरादून। केदारनाथ के पास पांच और शव बरामद होने के साथ ही उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, वहीं भूस्खलन के कारण सोमवार को दूसरे दिन भी चारधाम यात्रा स्थगित रही। चमोली जिले में अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि इलाके के विभिन्न गांवों से करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर है और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ से लगे बासुकीताल में पांच शव बरामद किए गए हैं। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सड़क मार्ग और पैदल मार्ग करीब एक दर्जन स्थानों पर पत्थर एवं मलबा गिरने से जाम है। उल्लेखनीय है कि पिछले 36 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए, वहीं भूस्खलन भी हुआ है। भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना तथा उनकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई और कई पुल, सड़कें और मकान बह गए। गंगा की सहायक अस्सीगंगा में पानी बढ़ने से कई मकान बह गए। इनमें से एक मंदिर और चार मंजिला एक इमारत भी शामिल है, जिसे पहले ही खाली करा लिया गया था। भारी बारिश के कारण रविवार को आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:10 AM
कुवैत में भारतीय समुदाय को दिलाया भरोसा
भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा की

दुबई। कुवैत में भारत के राजदूत ने भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि इस खाड़ी देश में चल रही कार्रवाई में अवैध प्रवासियों और कानून तोड़ने वालों को ही निशाना बनाया जाएगा। भारतीय राजदूत सतीश सी. मेहता ने भारतीय समुदाय के 35 प्रमुख लोगों से हाल ही में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने इन लोगों को सूचित किया कि कुवैती प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अवैध प्रवासियों एवं कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में भारतीय समुदाय को निशाना नहीं बनाया जा रहा है। मेहता ने यह भी बताया कि कुवैती सरकार ने इसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि लोगों के खिलाफ अनुचित व्यवहार नहीं हो। भारतीय दूतावास ने भारत के लोगों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है, जिसके जरिए लोग अपने साथ होने वाले अनुचित व्यवहार के बारे में दूतावास को सूचित कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:10 AM
तय मियाद से अधिक समय तक नहीं रुकें

दुबई। सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को आगाह किया है कि इस देश से बाहर जाने सम्बंधी आपात प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद तय मियाद से अधिक समय तक यहां रुकने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूतावास ने कहा कि वीजा के मुताबिक तय मियाद से अधिक समय तक सऊदी अरब में रुकने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ जेल, जुर्माना और दोबारा प्रवेश पर रोक के साथ स्वदेश भेजने की कार्रवाई हो सकती है। बयान में कहा गया है कि दूतावास तय मियाद से अधिक समय तक रुकने वाले भारतीय नागरिकों से आग्रह करता है कि सऊदी सरकार की ओर से 3 जुलाई, 2013 तक के अतिरिक्त समय का ऐलान किए जाने के जरिए मुहैया कराई छूट का लाभ में लेने में विलंब की कोई भी स्थिति पैदा करने से बचें। भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे आपात प्रमाण पत्र को जारी किए जाने की तिथि पर ही उसे प्राप्त करें।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:11 AM
दमिश्क के नजदीक सैनिकों पर भीषण कार हमला

बेरूत। गैर सरकारी संगठन सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि दमिश्क में एक सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक सैन्य जांच चौकी पर हुए कार बम हमले में कई सैनिकों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं। सीरियन आॅब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, अभी इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने सैनिक मारे गए हैं। संगठन ने कहा कि कम से कम 20 सैनिक हमले में घायल हुए हैं। ब्रिटेन स्थित आॅब्जरवेटरी ने कहा कि दमिश्क के पश्चिमी उपनगर में माज्जेह सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक कल हुए विस्फोट की आवाज राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुनी गई और आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं। इससे पहले रविवार को राजधानी में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने शहर में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:12 AM
भारी बारिश ने दिल्ली को भिगोया

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन भी जारी भारी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सराबोर हुई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई और साथ ही ट्रैफिक जाम की दिक्कत आई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार शाम साढ़े पांच बजे से लेकर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 21.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटों में 58.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में 36.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में यह मानसून की पहली बारिश है। बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन इससे शहर के लक्ष्मीनगर, आईटीओ, कश्मीरी गेट, मुनिरका, द्वारका और धौला कुआं जैसे कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक में समस्याएं भी पैदा हो गईं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी भारी बारिश के कारण पानी से भर गया है नतीजतन एयरपोर्ट की सेवाओं पर प्रभाव पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाद के दिनों में भी बारिश और बादल घिरे होने का अनुमान है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 31 और 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:12 AM
पटरी से उतरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की चार बोगियां, कोई हताहत नहीं

बरेली। रोहतक से दिल्ली होते हुए लौट रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चार बोगियों के बरेली से करीब 20 किलोमीटर दूर भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर जाने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंटरसिटी की यह चार बोगियां रविवार रात करीब साढ़े दस बजे भिटौरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास अचानक पटरी से उतर गर्इं। तेज बारिश और अंधेरे के बीच तेज झटके के साथ ट्रेन रुकने पर यात्री घबरा गए और भगदड़ मच गई। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के गार्ड ने अफसरों को दुर्घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सम्बन्धित रेलमार्ग पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। घटना की वजह से सत्याग्रह एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, दिल्ली-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तथा नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेनें मुरादाबाद और बरेली के बीच फंस गई। इससे रेल यातायात खासा प्रभावित हुआ। सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब सवा 12 बजे पटरी से उतरी बोगियों को अलग करके इंटरसिटी को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:13 AM
जयललिता ने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया और दो मंत्रियों को हटाया तथा दो को शामिल किया। जयललिता ने श्रम मंत्री एस. टी. चेलापांडियन और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ए. मोहम्मदजान को राज्य मंत्रिमंडल से हटाया। राजभवन की विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल के रोजैया ने श्रीवैकुंठम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एस. पी. षनमुगनाथन और अवाडी क्षेत्र के एस. अब्दुल रहीम को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी। विज्ञप्ति के अनुसार, षनमुगनाथन को पर्यटन मंत्रालय और रहीम को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय दिया गया है। श्रम, आबादी, रोजगार प्रशिक्षण मंत्रालय के. टी. पंचामाल को दिया गया। हिन्दू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग पी. चेंदूर पांडियन को दिया गया। वन मंत्रालय एमएसएम आनंदन को दिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मंत्री मंगलवार को शपथ लेंगे।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:14 AM
याराना टूटने के बाद शुरू हुआ वाकयुद्ध
नीतीश ने ‘धोखा’ देने के भाजपा के आरोपों को खारिज किया

पटना। जदयू के राजग से 17 साल पुराने रिश्ते तोड़ने के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने भाजपा द्वारा उनकी पार्टी पर लगाए गए ‘धोखा देने’ के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि भाजपा के भीतर ‘नए दौर’ की शुरूआत होने के बाद उनके सामने कोई और रास्ता नहीं बचा था। भाजपा में नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर उनका कद बढ़ाए जाने पर दोनों दलों में वाकयुद्ध तेज होने के बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए मुख्य विपक्षी दल पर ‘धोखा देने’ और अपने वरिष्ठों को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उनका आशय संभवत: लालकृष्ण आडवाणी को हाशिए पर धकेलने से था। मोदी को पार्टी के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से आडवाणी क्षुब्ध थे। मोदी को भाजपा में राष्ट्रीय भूमिका दिए जाने से बने घटनाक्रम के बाद राजग से जदयू अलग हो गया। जदयू को लगता था कि मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाना 2014 में उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की दिशा में पहल कदम है।
जल्दबाजी में नहीं किया फैसला :
नीतीश ने कहा कि भाजपा से अलग होने का निर्णय उनकी पार्टी ने जल्दबाजी में नहीं लिया, बल्कि पूरी चर्चा के बाद उपयुक्त समय पर यह फैसला लिया गया। इस विषय पर और इंतजार करना अपने आप को धोखा देना होता, क्योंकि भाजपा का कोई भी केंद्रीय नेता इस बारे में आश्वासन देने की स्थिति में नहीं था और वे केवल टूट के निर्णय को टालने को कह रहे थे। उन्होंने कहा कि राजग से हमारा अलग होना भाजपा की विफलता है। आपने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि अपने पुराने सहयोगी ने आपको छोड़ दिया। गठबंधन मजबूरी में नहीं चलता है। जब तक कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं था तब तक जदयू-भाजपा गठबंधन ठीक ढंग से चलता रहा।
11 मंत्रियों को बर्खास्त करने के निर्णय उचित :
मुख्यमंत्री ने भाजपा के 11 मंत्रियों को रविवार को बर्खास्त करने के निर्णय को भी उचित ठहराया और कहा कि वे उनसे सम्मानजनक ढंग से उनके सरकार से बाहर होने की रूपरेखा के बारे में बात करना चाहते थे, लेकिन जब वे कैबिनेट की बैठक में नहीं आए तब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:15 AM
जदयू के फैसले का भाकपा ने किया स्वागत

नई दिल्ली। भाजपा के साथ अपने 17 वर्षों के रिश्ते को तोड़ने के जदयू के फैसले का स्वागत करते हुए भाकपा ने कहा कि विश्वास मत के दौरान बुधवार को विधानसभा में पार्टी के विधायक नीतीश सरकार का समर्थन करेंगे। भाकपा केंद्रीय सचिवालय ने अपने बयान में कहा कि इसका अर्थ नीतीश कुमार सरकार को सम्पूर्ण समर्थन नहीं होगा और इसके कार्यों को गुणवत्ता के आधार पर परखा जाएगा। भाकपा और भाकपा माले ने भाजपा के बिहार बंद के आह्वान का विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा में नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ाए जाने के खिलाफ जदयू का यह महत्वपूर्ण कदम है और यह हिन्दुत्व से जुड़ी विघटनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष है। भाकपा ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि अब आरएसएस के फतवा के तहत भाजपा की प्रत्येक चीजें चल रही हैं। भाकपा माले ने भी जदयू के भाजपा से अलग होने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हम नीतीश कुमार को बिहार के एजेंडे से भटकने नहीं देंगे और हम सरकार को उसकी सभी विफलताओं के लिए जवाबदेह बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:15 AM
भाजपा के मामलों में दखल नहीं दे सकता जदयू : नायडू

चेन्नई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने पार्टी में नरेंद्र मोदी को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर सवाल उठाने वाले राजग के पूर्व सहयोगी दल जदयू की आलोचना करते हुए आज उसे सलाह दी कि दूसरे दलों के काम में दखल नहीं दे। जदयू द्वारा भाजपा के साथ 17 साल पुराने गठबंधन तोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने कहा कि यह फैसला करने का हक हमारा है कि अभियान समिति का प्रमुख कौन होना चाहिए। अगर कोई पूछता है कि जदयू का अध्यक्ष कौन होना चाहिए, तो मैं नहीं बता सकता। जदयू द्वारा इस कदम के पीछे बताई गई वजह को खारिज करते हुए नायडू ने कहा कि जदयू द्वारा दी गई वजह संतोषजनक नहीं है। जदयू ने पहले खुद मोदी के नेतृत्व की तारीफ की थी। अब कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? भाजपा नेता ने कहा कि जदयू को राजग से गठबंधन तोड़ने के लिए प्रामाणिक कारण बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले राजनीतिक ताकतें फिर से साथ आएंगी। नायडू ने दावा किया कि मोदी का नाम सुनने के बाद कांग्रेस परेशान हो गई। कांग्रेस अब पुराने स्वर में बोलने लगी है कि धर्मनिरपेक्षता खतरे में है, लेकिन हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में सरकार चला रही कांग्रेस एमआईएम से मेलजोल बढ़ा रही है। उन्होंने तीसरे मोर्चे या संघीय मोर्चे के गठन की संभावना पर सक्रिय हो गए कुछ नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह विफल प्रयोग है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:15 AM
प्रधानमंत्री ने 5वीं बार राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की। 80 वर्षीय सिंह को हाल में लगातार पांचवीं बार असम से राज्यसभा का सदस्य चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह में कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी के नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा और राजीव शुक्ला भी मौजूदा थे। इस अवसर पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है कि मुझे खुद को असम के लोगों की सेवा के लिए फिर से समर्पण का मौका मिला। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान, सपा नेता राम गोपाल यादव और राज्यसभा के कई सदस्य समारोह में शामिल हुए। कांग्रेस के असम से एक अन्य सदस्य एस. कुजूर ने भी शपथ ग्रहण की। असम से दो राज्यसभा सीटों के लिए 30 मई को चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस ने दोनों सीटों पर कब्जा किया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:16 AM
नीतीश की सीडी जनता को दिखाएगी भाजपा
नरेंद्र मोदी की कई मौके पर तारीफ करने से जुड़ा है टेप

पटना। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से सम्बंध तोड़ लिए जाने से नाराज भाजपा ने नीतीश द्वारा कई मौकों पर नरेंद्र मोदी की तारीफ करने से जुड़ी सीडी को जनता के बीच दिखा कर उनके दोहरे चरित्र को उजागर करने का निर्णय किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनके पास कई ऐसी सीडी हैं, जिनमें नीतीश ने सार्वजनिक तौर पर नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी सेवा और नेतृत्व देश के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश के दोहरे चरित्र को उजागर करने के लिए वे ऐसी सभी सीडी को जनता के बीच दिखाएंगे। मोदी ने कहा कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के बाद से लेकर अलग-अलग मौकों पर नीतीश ने नरेंद्र मोदी की तारीफ में क्या-क्या कहा है, उसे भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सभी चौक-चौराहों पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात के कच्छ में 13 दिसंबर 2003 को एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश ने एक साल पूर्व हुए गुजरात दंगा के महत्व को कम करते हुए नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा था कि राज्य में बेहतर विकास उस पर हावी हो जाएगा और वह हमेशा के लिए दफन हो जाएगा। इसके बारे में नीतीश के यह कहने पर कि उक्त सरकारी समारोह में उन्होंने प्रोटोकाल के मुताबिक यह किया था, सुशील मोदी ने कहा कि इसी प्रोटोकाल की एक मुख्यमंत्री से भी उम्मीद की जाती है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:17 AM
धर्मनिरपेक्षता नहीं व्यक्तित्व की लड़ाई के कारण टूटा गठबंधन : बिहार कांग्रेस

पटना। प्रदेश कांग्रेस ने जदयू और भाजपा के 17 वर्ष पुराने गठबंधन में टूट का कारण धर्मनिरपेक्षता नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच व्यक्तित्व की लड़ाई बताया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने भाजपा-जदयू गठबंधन के टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही इसे धर्मनिरपेक्षता पर कोई समझौता नहीं करने का परिणाम बता रहे हैं, लेकिन वास्तविकता है कि ताजा घटनाक्रम का कारण नीतीश और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच व्यक्तित्व की लड़ाई है। चौधरी ने कहा कि भाजपा और जदयू का 17 वर्ष तक साथ रहा, लेकिन इस दौरान कभी नीतीश ने नरेन्द्र मोदी पर कोई सवाल नहीं उठाया और आज अचानक उन्हें मोदी मे सांप्रदायिकता की बू आने लगी। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि नीतीश कुमार ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की राह को मुश्किल कर दिया है। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत पर उनकी पार्टी का क्या रुख होगा, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 19 जून को विधानसभा मे विश्वास मत हासिल करने वाले हैं और तब तक उनकी पार्टी इस पर निर्णय ले लेगी।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:18 AM
जीएसटी की राह हुई और कठिन
मोदी का समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने के मामलों को देख रही राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। जदयू और भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद बिहार की नीतीश सरकार में शामिल भाजपा के सभी मंत्री हटा दिए गए हैं। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को लिखे पत्र में मोदी ने कहा है कि मैंने बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही मैंने राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति से भी इस्तीफा दे दिया है। पत्र में मोदी ने राज्यों को केंद्रीय बिक्री कर सम्बंधी मुआवजे जल्द से जल्द दिए जाने का आग्रह किया है, ताकि राज्यों और केंद्र के बीच भरोसा बढ़ सके और जीएसटी को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके।
फिर से करने होंगे प्रयास :
मोदी के इस्तीफे के बाद जीएसटी के क्रियान्वयन में विलम्ब हो सकता है। नए चेयरमैन को राज्यों के बीच सहमति बनाने के लिए नए सिरे से प्रयास करना होगा। वर्ष 2011 में मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता की जगह जीएसटी समिति का चेयरमैन बनाया गया था। पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा सरकार की हार के बाद दासगुप्ता ने समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। जीएसटी विधेयक को संसद में 2010 में पेश किया गया था। फिलहाल वित्त पर स्थाई समिति इसकी जांच कर रही है। समिति द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद राज्य और केंद्र मसौदे को अंतिम रूप देंगे और इसे संसद को भेजा जाएगा। मोदी ने पूर्व में कहा था कि इस विधेयक पर 80 प्रतिशत सहमति बन चुकी है। जीएसटी से वस्तु और सेवा के लिए एक समान कर व्यवस्था अस्तित्व में आएगी। इसके क्रियान्वयन के बाद ज्यादातर अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो जाएंगे। राज्यों और केंद्र के बीच जीएसटी ढांचे तथा केंद्रीय बिक्रीकर मुआवजे को लेकर जारी मतभेदों की वजह से जीएसटी का क्रियान्वयन कई बार टल चुका है। परंपरागत रूप से जीएसटी समिति के चेयरमैन का पद किसी विपक्षी वित्त मंत्री के पास रहता है। ऐसे में अब भाजपा शासित किसी राज्य या पंजाब अथवा ओड़िशा के वित्त मंत्री को इस समिति का प्रमुख बनने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:18 AM
आंध्र प्रदेश विधानसभा : 22 विधायक दो दिन के लिए निलंबित

हैदराबाद। टीआरएस और भाजपा एवं दो निर्दलीय सहित 22 विधायकों को तेलंगाना राज्य के गठन मुद्दे पर सदन की कार्यवाही को लगातार बाधित करने के कारण आंध्र प्रदेश विधानसभा से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए विधायकों में 17 तेलंगाना राष्ट्र समिति, तीन भाजपा और एक-एक इन पार्टियों से संबद्ध निर्दलीय विधायक हैं। सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ये विधायक आसन के समक्ष बैठ गए और मांग करने लगे कि तेलंगाना क्षेत्र को राज्य बनाने सम्बंधी प्रस्ताव को सदन में पारित करवाया जाए। हंगामे के कारण कुछ ही मिनटों में बैठक स्थगित कर दी गई तथा अध्यक्ष एन. मनोहर ने गतिरोध दूर करने के लिए सदन के नेताओं की बैठक बुलाई। तीन घंटे तक चली बैठक के बाद सदन की कार्यवाही फिर बहाल हुई, लेकिन टीआरएस एवं भाजपा नेताओं ने फिर बैठक को बाधित करना शुरू कर दिया। वित्त मंत्री ए. रामनारायण रेड्डी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन का कामकाज चलने दें, क्योंकि अगले पांच दिनों में महत्वपूर्ण कामकाज किया जाना है। बहरहाल, उनकी अपील का कोई प्रभाव नहीं हुआ और टीआरएस एवं भाजपा विधायक अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद अध्यक्ष ने वित्त मंत्री से कहा कि वह हंगामा कर रहे सदस्यों को निलंबित करने के लिए प्रस्ताव पेश करें। इस प्रस्ताव को ध्वानिमत से पारित कर दिया गया और 22 विधायकों को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित विधायकों को सदन से हटाने के लिए मार्शल बुलाए गए, क्योंकि उन्होंने सदन से बाहर जाने से इन्कार कर दिया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:19 AM
सौर घोटाले का मामला केरल विधानसभा में गूंजा
चांडी ने इस्तीफे से किया इन्कार

तिरवनंतपुरम। केरल में विपक्षी दल वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने सौर पैनल घोटाले के मुद्दे पर सोमवार को मुख्यमंत्री ओमन चांडी से इस्तीफा देने और मामले की न्यायिक जांच करने की मांग तेज करते हुए राज्य विधानसभा में खूब हंगामा किया। चांडी ने विपक्ष की मांग ठुकराते हुए कहा कि सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन में विफल रहने के बाद विपक्ष उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। एलडीएफ नेताओं ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यह मामला उठाया और प्रश्नकाल बाधित कर दिया। उन्होंने शून्य काल में दोबारा इस मामले को उठाया और वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए, जिसके कारण अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन को सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी विपक्ष ने अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखा और अध्यक्ष ने एजेंडे में कार्यों को शीघ्रता से निपटाते हुए सदन की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी। चांडी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर विस्तृत बयान देते हुए कहा कि विपक्ष के इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि सौर पैनल घोटाला मामले के आरोपियों सरिता नायर और बीजू राधाकृष्णन के साथ उनके प्रत्यक्ष सम्बंध हैं। चांडी ने हालांकि यह स्वीकार किया कि उनके कार्यालय में लोगों की ‘स्वतंत्र और बिना किसी शर्त के पहुंच’ का दुरपयोेग किया गया। उन्होंने बताया कि उनके निजी स्टाफ के दो सदस्यों को हटा दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण क्षेत्र) के नेतृत्व में पुलिस का विशेष दल मामले की जांच कर रहा है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:19 AM
डी. राजा व इलानगोवन ने राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया
अन्नाद्रमुक ने अपना एक प्रत्याशी वापस लिया

चेन्नई। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों के लिए 27 जून को होने वाले चुनावों के सिलसिले में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी डीएमडीके भी चुनावी मैदान में उतर गई है और पार्टी कोषाध्यक्ष एआर इलानगोवन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही नामांकन करने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। द्रमुक की कनिमोझी और अन्नाद्रमुक के पांच सदस्य पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अन्नाद्रमुक द्वारा भाकपा के डी. राजा को समर्थन दिए जाने की पृष्ठभूमि में जयललिता ने पार्टी के पांचवें उम्मीदवार के. थंगमुथु के मैदान से हटने की घोषणा की। प्रदेश की 234 सदस्यीय विधानसभा में डीएमडीमके के 29 सदस्य हैं, लेकिन सात सदस्यों ने विद्रोह करते हुए जयललिता को समर्थन देने की बात कही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:22 AM
मनमोहन कैबिनेट में आठ नए चेहरे, खड़गे बने नए रेल मंत्री

नई दिल्ली। मंत्री परिषद में संभवत: अंतिम फेरबदल और विस्तार में मल्लिकार्जुन खड़गे को रेल मंत्री बनाया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्री परिषद में आठ नए चेहरे शामिल किए गए है। शीशराम ओला और आस्कर फर्नांडिस ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में वापसी की है। रविवार को कांग्रेस पार्टी में संगठन के स्तर पर फेरबदल के बाद सोमवार को मनमोहन मंत्री परिषद में भी फेरबदल देखने को मिला। राजस्थान से वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास और आंध्र प्रदेश से के. एस. राव ने ओला और फर्नांडिस के साथ कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। चौधरी, जेडी सीलम और ईएनएस नचियप्पन को राज्य मंत्री बनाया गया है। माणिकराव गावित भी राज्य मंत्री बने हैं। नए चेहरों को शामिल करने के साथ ही केन्द्रीय मंत्री परिषद में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। राष्ट्रपति प्रणाव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित एक समारोह में सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
खड़गे मुख्यमंत्री पद के थे दावेदार :
पिछले महीने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जबर्दस्त जीत के बाद खडगे का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 71 वर्षीय खडगे को भारी भरकम रेल मंत्रालय देकर कुछ संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। इससे पहले उनके पास श्रम और रोजगार मंत्रालय था, जिसे अब ओला संभालेंगे। 86 वर्षीय जाट नेता ओला राजस्थान के झुंझुनू क्षेत्र से सांसद हैं। संप्रग-1 सरकार में भी वह श्रम मंत्री रह चुके हैं। संप्रग-1 सरकार में श्रम, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रह चुके आस्कर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दिया गया है। उनसे पहले यह मंत्रालय सी. पी. जोशी देख रहे थे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। चित्तौडगढ़ से सांसद गिरिजा व्यास को आवास, शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय सौंपा गया है, जिसे अब तक अजय माकन देख रहे थे। अजय माकन ने संगठन के लिए काम करने के उद्देश्य से शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। आंध्र प्रदेश के एलूरू से सांसद के. एस. राव 69 वर्ष के हैं। पिछले साल कैबिनेट विस्तार में उनकी अनदेखी की गई थी, लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। राव को वस्त्र मंत्री बनाया गया है। गावित को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, जबकि संतोष चौधरी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है। सीलम वित्त राज्य मंत्री होंगे, जबकि नचियप्पन वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाए गए हैं। नचियप्पन (तमिलनाडु) और सीलम (आंध्र प्रदेश) से राज्यसभा सांसद हैं, जबकि गावित महाराष्ट्र के नांदुरबार और संतोष चौधरी पंजाब के होशियारपुर से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं। द्रमुक के छह मंत्रियों के निकलने तथा पवन कुमार बंसल और अश्वनी कुमार के इस्तीफों के बाद से ही कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की उम्मीद की जा रही थी।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:22 AM
प्रधानमंत्री ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की। 80 वर्षीय सिंह को हाल में लगातार पांचवीं बार असम से राज्यसभा का सदस्य चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह में कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी के नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोहरा और राजीव शुक्ला भी मौजूदा थे। इस अवसर पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है कि मुझे खुद को असम के लोगों की सेवा के लिए फिर से समर्पण का मौका मिला।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:24 AM
राहुल मेरी जगह लेने के लिए उपयुक्त: मनमोहन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भविष्य के नेतृत्व की तस्वीर साफ करते हुए कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनका स्थान लेने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के तुरंत बाद राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को नेतृत्व देने के सारे गुण हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि मैं हमेशा यह मानता रहा हूं कि राहुल कांग्रेस के स्वाभाविक नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि वह संप्रग की अगुआई करेंगे। उन्होंने अपनी बात को अंग्रेजी मुहावरे मे कहा, ‘ही कैन स्टैप इन्टू माई शूज।’ जयपुर के चिंतन शिविर के बाद से 2014 के आम चुनाव के बाद राहुल गांधी द्वारा नेतृत्व संभालने को लेकर तरह-तरह की अटकलें आती रहीं हैं। खुद राहुल गांधी ने कहा था कि उनके प्रधानमंत्री बनने का सवाल अप्रासंगिक है।
सारा देश मोदी की हकीकत जानता है : डॉ. सिंह ने इस बात से इन्कार किया कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव कमान के प्रमुख नरेन्द्र मोदी उनके लिए कोई चुनौती हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि मोदी हमारे लिए खतरा नहीं हैं। देश की जनता उनकी हकीकत से वाकिफ है। गुजरात के मुख्यमंत्री को चुनौती मानने या उन्हें नकारने की यह बहस हाल में उस समय शुरू हुई, जब ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उन्हें बड़ी चुनौती बताया था और कहा था कि मोदी बहुत बड़े प्रचारक हैं। इसका कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से प्रतिवाद किया था और कहा कि पार्टी उन्हें कोई चुनौती नहीं मानती। प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस के इसी रुख पर अपनी मुहर लगा दी। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘धर्मनिरपेक्ष’ नेता करार दिया, जिनकी पार्टी जनता दल (यू) ने मोदी के मुद्दे पर रविवार को ही राजग से अपना नाता तोड़ा है।
फिर सत्ता में आएगी संप्रग सरकार : डॉ. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि संप्रग सरकार वर्ष 2014 के आमचुनाव मे फिर कामयाब होगी तथा तीसरी बार सत्ता में आएगी। डॉ. सिंह ने कहा कि मेरा निश्चित रूप से मानना है कि संप्रग तीसरी बार जनता के सामने जाएगा तथा जनता गठबंधन में अपना विश्वास व्यक्त करेगी। विपक्षी राष्टñीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:26 AM
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा
नहीं घटार्इं ब्याज दरें
महंगाई, रुपए में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश-प्रवाह के चलते नहीं किया बदलाव

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने खाद्य मुद्रास्फीति की ऊंची दर, रुपए में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश-प्रवाह को लेकर अनिश्चितता के चलते ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक की आज पेश मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में रेपो दर को 7.25 प्रतिशत व नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 4 फीसद के स्तर पर बरकरार रखा गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने यहां समीक्षा पेश करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति का ताजा रुख आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के बीच इस समय उभर रहे पारस्परिक प्रभाव , जोखिम के संतुलन के अलावा बाह्य क्षेत्र के हाल के घटनाक्रमों के आधार पर तय किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रोत्साहन पैकेज को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के फैसले का जिक्र किया। फेडरल रिजर्व की ओर से 22 मई को की गई इस घोषणा के बाद भारत सहित अन्य उभरते बाजारों से धन की निकासी शुरू हो गई थी और इससे विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के समक्ष रुपया नीचे आ गया है। चालू खाते का घाटा पहले ही चिंता का विषय बना हुआ है। दिसंबर तिमाही में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद के रिकार्ड स्तर 6.7 प्रतिशत पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक ने कहा है कि चालू खाते के घाटे को कम कर इसे संभालने लायक स्तर तक सीमित करने के लिए निकट भविष्य की चुनौती है कि इस घाटे की भरपाई संतुलित विदेशी मुद्रा प्रवाह के जरिए हो सके। इस साल 1 जनवरी के बाद से रुपया अमेरिकी डॉलर के समक्ष 5.8 प्रतिशत नीचे आ चुका है। पिछले सप्ताह यह कारोबार के दौरान 58.98 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर तक चला गया था। सुबह के कारोबार में रुपया 57.84 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:33 AM
उद्योग जगत निराश
वृद्धि तेज करने के लिए निवेश का माहौल बेहतर करे सरकार

मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती न किए जाने पर उद्योग जगत ने निराशा जताई है और कहा है कि आर्थिक वृद्धि प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरों में कमी करने का यह उचित समय है। उद्योग जगत ने उम्मीद जताई है कि जरूरत होने पर रिजर्व बैंक हस्तक्षेप करेगा और इसके लिए 30 जुलाई को घोषित की जाने वाली तिमाही मौद्रिक समीक्षा का इंतजार नहीं करेगा। रिजर्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए निवेश का अनुकूल वातावरण बनाए जाने और परियोजनाओं की मंजूरी में शीघ्रता पर जोर दिया है। देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्तवर्ष में गिर कर 5 प्रतिशत पर आ गई। यह एक दशक में वार्षिक वृद्धि का न्यूनतम स्तर है। आरबीआई के गवर्नर डी सुब्बाराव ने यहां मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा में कहा कि वृद्धि प्रोत्साहित करने के लिए निजी निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना, परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देना व उनका कार्यान्वयन और सरकारी निवेश बढ़ाना बहुत जरूरी है । समीक्षा में विनिर्माण क्षेत्र गतिविधि में नरमी के दौर में तुरंत बदलाव की जरूरत पर बल दिया गया है। औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर इस वर्ष अप्रेल में हल्की पड़ कर 2.3 प्रतिशत रह गई जबकि मार्च में वृद्धि दर तेज हुई थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि उद्योग के सभी खंडों में नरमी आई है और खनन क्षेत्र में संकुचन का दौर बना हुआ है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:33 AM
बढ़ते घाटे के कारण आरबीआई ने यथास्थिति बरकरार रखी

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने बाह्य कारकों, विशेष तौर पर चालू खाते के बढ़ते घाटे के कारण ब्याज दर में यथास्थिति बरकरार रखी है। यह बात प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कही। रंगराजन ने आरबीआई की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा जारी होने के बाद कहा कि हां, मुझे लगता है कि मुश्किल चुनाव था। आरबीआई ने सतर्क रवैया अख्तियार किया है, यह फैसला मुख्य तौर पर बाह्य कारकों से प्रभावित हुआ। चालू खाते का घाटा (कैड) उच्च स्तर पर है और हाल में रुपए पर दबाव रहा है। लगता है कि इन्हीं वजहों से प्रभावित होकर आरबीआई ने यह रुख अपनाया। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति की पहली मध्य तिमाही समीक्षा में उच्च खाद्य मुद्रास्फीति, रुपए में नरमी और विदेशी मुद्रा प्रवाह में अनिश्चितता के कारण मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मूल्य की मौजूदा स्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है और कुछ ऐसे नियंत्रित मूल्य हैं जिनमें संशोधन की जरूरत है। रंगराजन ने कहा, लेकिन रुपए की नरमी का भी मुद्रास्फीति पर कुछ असर होगा।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:54 PM
सपा नेता के बेटे समेत दो पर बलात्कार के बाद हत्या का मुकदमा

सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक महिला की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता के बेटे तथा उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गत 15 जून को सूचना मिलने पर डीसीएम चीनी मिल के पास गम्भीर हालत में पड़ी पाई गई सविता (30) नामक महिला की अस्पताल में मौत हो गई थी। पहले यह माना गया था कि उसकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में घायल होने से हुई है। उन्होंने बताया कि सविता की मां विमलेश देवी ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया है कि सपा के जिला सचिव अब्दुल हामिद का बेटा तसलीम तथा उसका दोस्त भूरे उसकी बेटी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक इंटर कालेज में ले गए, जहां दोनों ने उससे बलात्कार किया और हालत बिगड़ने पर उसे चीनी मिल के पास फेंक कर भाग गए। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तसलीम और भूरे पर दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:55 PM
बालिका से दो युवकों ने दुष्कर्म किया अस्पताल में भर्ती

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के धबाईपाडा गांव मे आज दो युवको ने ग्यारह वर्षीय एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया। उसे अचेत अवस्था मे यहां जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस पास ही के चिल्लर गांव के दोनो आरोपियो को गिरफतार करने के प्रयास मे जुटी है। आरोपियो ने दु:साहस दिखाते हुए बालिका के माता-पिता को धमकाया और कहा कि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी जाए अन्यथा उन्हे परिणाम भुगतना पडेगे। सूत्रो ने कहा कि इस घटना की जानकारी माता.पिता ने कुछ ग्रामीणो के सहयोग से माणकचौक थाना पुलिस को दी। घटना दोपहर मे यहां से लगभग 14 किलोमीटर दूर धबाईपाडा गांव मे हुयी जहां बालिका दो अन्य बच्चो के साथ बकरी चराने गयी थी। तभी चिल्लर गांव के दो युवक आए और बालिका के साथ आए दोनो बच्चो को डाटकर भगा दिया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:56 PM
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार

सतना। सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र मे एक 18 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा देकर एक वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को आज पुलिस ने गिरफतार कर लिया। पुलिस सूत्रो ने बताया कि अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम खरबाही निवासी ।8 वर्षीय युवती ने कल दर्ज कराई शिकायत के आधार पर आरोपी युवक 19 वर्षीय लवकुश रावत को सुबह पुलिस ने गिरफतार कर लिया। युवती ने अपनी शिकायत मे बताया कि आरोपी लवकुश शादी करने का प्रलोभन देकर उसका एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था। जब शादी करने को कहा तो उसने इससे इंकार कर दिया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:56 PM
पुलिस ने जारी किया पांच साल की लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी का चित्र

गुड़गांव। पुलिस ने एक पांच वर्षीय लड़की का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार कर यहां एक मेट्रो स्टेशन के पास फेंकने के मामले में आरोपी का रेखाचित्र जारी किया है । पुलिस ने आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रपये देने की घोषणा की है । डीएलएफ फेज 1 के पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी ने बताया कि यह रेखाचित्र एक 12 वर्षीय बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है । यह लड़का पीड़िता का रिश्तेदार है और दो दिन पहले अपहरण के समय उसके साथ था । लड़की को द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के एक पिलर के पास अर्द्ध चेतनावस्था में पाया गया । उसे गुड़गांव सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पाया कि उसके गुप्तांगो को बुरी तरह से चोट पहुंची है । इसके बाद लड़की को दिल्ली के एक अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था । अस्पताल के डाक्टर बी के राजोरा ने कहा, ‘‘हम बलात्कार की पुष्टि करते हैं और लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल स्थानांतरित कर दिया है क्योंकि यहां पर इस तरह के मामलों में प्लास्टिक सर्जरी करने की सुविधा नहीं है ।’’ सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा कि उसकी हालत ‘स्थिर’ है और ‘खतरे से बाहर’ है ।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:56 PM
छेडछाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के महिला थाने ने नाबालिग के साथ छेडछाड करने के आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी जेठाराम के अनुसार नाबालिग बच्ची के परिजनों ने 14 जून को छोग सिंह पर छेडछाड का मुकदमा दर्ज कराया था। गत 14 जून को एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची बिस्किट लेने डेयरी पर गई। डेयरी पर छोग सिंह उर्फ छगन सिंह निवासी कोरवा ने उसके साथ कथित रूप से छेडछाड की। आरोपी छोग सिंह को जैसलमेर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:57 PM
82 वर्षीय मैथिली कवि को अपनी पुस्तक के लिए नहीं मिल रहा कोई प्रकाशक

रांची। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विवेकानंद ठाकुर को इस बात का दुख है कि अपने चौथे कविता संग्रह के लिए कोई प्रकाशक नहीं मिलने के कारण उन्हें अपनी पुस्तक प्रकाशित करने के इंतजाम खुद करने पड़ रहे हैं। 82 वर्षीय ठाकुर को उनके कविता संग्रह ‘छनन घन गच्छिया’ के लिए 2005 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मातृ भाषा मैथिली में लिखी गई अपनी कविताओं के चौथे संग्रह के लिए प्रकाशक नहीं मिल सका और उन्हें अपने इस कविता संग्रह ‘जे मुहु अपन’ के प्रकाशन की खर्च स्वयं उठाना पड़ा। इस पुस्तक का जल्द ही विमोचन होेगा। ठाकुर ने कहा, ‘मैं इस पुस्तक के प्रकाशन पर अपनी पेंशन का धन खर्च कर रहा हूं।’ ठाकुर ने 68 वर्ष की आयु में अपनी पहली पुस्तक प्रकाशित की थी और वह जाने माने बंंगाली कवि जीबानानंदा दास के प्रशंसक है। उन्होंने बताया कि उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिलाने वाली पुरस्तक के बंगाली में अनुवाद को अनुमति मिल गई है। इसके अलावा उडिया और हिंदी में भी किताब के अनुवादित संस्करण पर विचार किया जा रहा है। ठाकुर की अन्य दो पुस्तकें ‘एक सारे ठाड’ और ‘स्वास स्वास में विस्वास’ है। वह अपनी कविताओं में मुख्यत: प्रकृति, ग्रामीण जीवन और ग्रामीणों संबंधी विषयों को उठाते हैं।

Dark Saint Alaick
18-06-2013, 11:58 PM
मध्यप्रदेश में अब तक 216 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज

भोपाल। राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव राजस्व आर के चतुर्वेदी ने ग्वालियर और चंबल संभाग में भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर संबंधित कलेक्टर्स को सभी एहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 01 जून से अब तक 112.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य वर्षा 35.8 मिलीमीटर से 216 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में अच्छी वर्षा का दौर जारी है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में अब तक 121.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 251 प्रतिशत अधिक है। ग्वालियर जिले में सामान्य से 589 प्रतिशत, भिंड में सामान्य से 554 प्रतिशत, खंडवा में सामान्य से 500, भोपाल में 236 और इंदौर में सामान्य से 380 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में मात्र बड़वानी और श्योपुर जिले में ही सामान्य से कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में भी अब तक सामान्य से 174 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। नरसिंहपुर में सामान्य से 443 प्रतिशत अधिक, दमोह में 387, शहडोल में 309 और उमरिया जिले में सामान्य से 221 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। कटनी, पन्ना, रीवा और सीधी में सामान्य से कम वर्षा हुई है ।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:34 AM
गोरमी में बाढ के हालात, दस मकान ढहे

भिंड (म.प्र)। पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर उप तहसील गोरमी में बाढ के हालात पैदा हो गये और दस से ज्यादा मकान ढह गये जबकि एक दर्जन गांवों का संपर्क भी टूट गया। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार गोरमी में निकट ही बहने वाली चंबल नदी का पानी घुस जाने के कारण दस से अधिक मकान ढह गये जबकि कृते का पुरा, मेहदौली, विजयगढ, लिालोई सहित एक दर्जन गांवों का संपर्क गोरमी से टूट गया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर एस. बी. चक्रवर्ती सहित वरिष्ठ अधिकारी गोरमी पहुंच गये। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को स्कूल में शिविर बनाकर ठहराया है तथा उनके लिये निशुल्क भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। भारी पानी के चलते आसपास के क्षेत्रों में आवागमन भी ठप्प पड गया है। चक्रवर्ती ने कहा कि स्थिति पर निगाह रखी जा रही है और सभी आवश्यक उपाय किये गये हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:35 AM
पंजाब में प्रमुख नदियों की सफाई का काम जारी

चंडीगढ। पंजाब सरकार ने राज्य की तीन प्रमुख नदियों, सतलुज, ब्यास और घग्गर की सफाई की परियोजना तेज कर दी है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख रविन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं जबकि बोर्ड इस काम को साप्ताहिक आधार पर कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए इन नदियों के तट या समीप बसे 45 नगरों का चयन सीवेज निस्तारण संयंत्र लगाने के लिए किया गया है। इसकी मदद से इन नदियों में बिना शोधित कचरे को जाने से रोका जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:36 AM
समूचा उत्तर प्रदेश मानसून के साये में - वर्षा जनित हादसों में 15 मरे

लखनऊ। दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने समूचे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अनेक इलाके मानूसनी बारिश से सराबोर हुए । कई इलाकों में वर्षा आफत बनकर बरसी और बारिशजनित हादसों में 15 लोगों की मौत हो गयी। उधर, जलभरण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) आर. के. विश्वकर्मा ने बताया कि सहारनपुर में भारी बारिश के कारण मकान ढहने तथा अन्य वर्षाजनित हादसों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में भारी बारिश तथा उत्तराखंड में हुई जबर्दस्त वर्षा से आये पानी की वजह से करीब 45 लोग जगह-जगह फंस गये। उनमें से कई को तो हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। शाकुम्भरी देवी, नकुड तथा सहारनपुर शहर के इलाके जोरदार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इस बीच, मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून जोर पकड़ चुका है और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान सहारनपुर में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा हापुड़ में 16, हरदोई में 14, मेरठ में 11, लखीमपुर खीरी में 10, कासगंज तथा अलीगढ में नौ-नौ, एटा में आठ, अम्बेडकर नगर तथा बस्ती में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। अगले 48 घंटे के अंदर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अनेक जगहों पर तथा पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना है। इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के उंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और नतीजतन चम्पावत के बनबसा बांध से दो लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से शारदा नदी ने अभी से रौद्र रूप ले लिया है और उसका जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। इसके जलस्तर में लगातार बढोत्तरी भी हो रही है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:37 AM
कांग्रेस को धर्मनिरपेक्षता का प्रमाणपत्र बांटने का केन्द्र खोल लेना चाहिए :भाजपा

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार को सेकुलर बताए जाने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा ने कहा कि किसी को उनके साथ जाते ही उसे धर्मनिरपेक्ष करार दे दिया जाता है और जो सत्तारूढ दल के साथ नहीं होता है उसे साम्प्रदायिक बता दिया जाता है। पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने सिंह के बयान पर कटाक्ष करते हुए यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सेकुलर कहा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को नेताओं को धर्मनिरपेक्षता के प्रमाणमपत्र देने का एक केन्द्र खोल लेना चाहिए। वे जिसे सेकुलर कहेंगे उसे सेकुलर कहा जाएगा और जिसे वे साम्प्रदायिक कहेंगे वह साम्प्रदायिक कहा जाएगा।’ नकवी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर एक नेता कांगे्रस के लिए सेकुलर बन गया। उन्होंने कहा, ‘हम यह जानना चाहेंगे कि धर्मनिरपेक्षता संबंधी ऐसे प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कौन सी पढाई पढी गई है।’ राहुल गांधी को ‘स्वाभाविक नेता’ बताने की प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल की प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो गई हो तो उन्हें चुनाव से पहले संप्रग शासन के बचे दिनों के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त कर देना चाहिए, क्योंकि जनता अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर से मौका देने नहीं जा रही है।’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:38 AM
मोदी के मुद्दे पर नीतीश के ‘दोहरेपन’ को उजागर करेगी भाजपा, मुख्यमंत्री ने किया अपना बचाव

पटना। जदयू द्वारा राजग से 17 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिए जाने से तल्ख हुई भाजपा ने फैसला किया कि वह नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘दोहरेपन’ को उजागर करने के लिए उनके उन भाषणों की सीडी सार्वजनिक तौर पर जारी करेगी जिसमें उन्होंने 2002 के दंगों के बाद से लगातार गुजरात के अपने समकक्ष को सराहा है । भाजपा और जदयू का रिश्ता टूटने के एक दिन बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास कई सीडी है जिसमें कुमार ने सरेआम और खुले तौर पर गुजरात के अपने समकक्ष को सराहा है और तारीफ में यह बात भी कही है कि उनकी सेवाएं और उनका नेतृत्व देश के लिए लाभकारी होगा.....हमने बिहार की जनता को दिखाने के लिए सभी सीडी इकट्ठा की हैं ताकि उनके दोहरेपन को पूरी तरह सामने लाया जा सके ।’’ सुशील ने कहा कि भाजपा के नेता बिहार के कोने-कोने में जाएंगे और वह सभी सीडी दिखाएंगे जिसमें नीतीश गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़के दंगों के बाद से कई दफा नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आए हैं । बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील ने कहा कि नीतीश ने 13 दिसंबर 2003 को कच्छ में एक समारोह के दौरान एक साल पहले ही हुए गुजरात दंगों को ज्यादा तूल नहीं दिया था और कहा था कि उस घटना से ज्यादा राज्य के प्रभावशाली विकास को तवज्जो देनी चाहिए ।
साल 2003 में कच्छ में रेल मंत्रालय के एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार द्वारा नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने संबंधी आरोप पर नीतीश ने अपने बचाव में कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में तारीफ होती है और यह प्रोटोकॉल है । नीतीश ने कहा, ‘‘प्रोटोकॉल कहता है कि किसी सरकारी कार्यक्रम में किसी केंद्रीय मंत्री से यह अपेक्षा नहीं होती कि वह राज्य सरकार की आलोचना करे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक केंद्रीय मंत्री के तौर पर एक सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान क्या हमसे उम्मीद की जाती है कि हम राजनीतिक भाषण दें ?’’ केंद्रीय रेल मंत्री रहे नीतीश ने कहा कि रेलमंत्री के तौर पर जब मैं अन्य राज्यों का दौरा किया करता था तब जो भाषण देता था वे कतई राजनीतिक नहीं होते थे । यह प्रोटोकाल का हिस्सा है कि मेजबान राज्य की तारीफ की जाए और उसके खिलाफ नहीं बोला जाए ।
प्रोटोकॉल की दुहाई देकर नीतीश द्वारा दी गयी सफाई को खारिज करते हुए सुशील ने कहा, ‘‘किसी सरकारी कार्यक्रम में भाषण देते वक्त कार्यक्रम के एजेंडे पर ही लोगों को बने रहना होता है । इसमें संवेदनशील मुद्दों पर बात नहीं की जाती और ऐसे प्रेरक बयान नहीं दिए जाते जिसमें किसी नेता से राष्ट्रीय भूमिका निभाने को कहा जाए ।’’ सुशील ने कहा, ‘‘भाजपा ने 2013 में मोदी को राष्ट्रीय भूमिका देने का फैसला किया है पर नीतीश ने तो एक दशक पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री को बड़ी भूमिका देने का पूर्वानुमान किया था ।’’ भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश द्वारा 2003 में की गयी मोदी की तारीफ सिर्फ एक नहीं है बल्कि पार्टी के पास ऐसी कई सीडी है जिसे बिहार की जनता को दिखाया जाएगा और नीतीश के दोहरेपन को उजागर किया जाएगा । सुशील ने कहा, ‘‘यदि नीतीश को प्रोटोकॉल का इतना ही ख्याल है तो उन्हें कई आधिकारिक मुलाकातों के दौरान मोदी से शिष्टाचारवश हाथ मिलाना चाहिए था पर उन्होंने हालिया दिनों में मोदी की मौजूदगी की भी अनदेखी कर दी । नीतीश अब ईमानदारी की बात नहीं कर सकते ।’’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:39 AM
निश्चित राशि दीजिए, असीमित रोमिंग का फायदा उठाइए

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक जुलाई से निश्चित शुल्क देकर मुफ्त मोबाइल रोमिंग की अनुमति दे दी है और राष्ट्रीय रोमिंग के शुल्कों में 57 प्रतिशत तक की कमी की है। हालांकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीय रोमिंग को अभी पूरी तरफ शुल्क मुक्त करना व्यवहारिक नहीं होगा। ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्राधिकरण ने रोमिंग काल तथा एसएमएस की दरों की उच्चतम सीमा घटाने का निर्णय किया है। साथ ही दूरसंचार प्रदाताओं को विशेष दर के वाउचर जारी करने के साथ पोस्ट पेड ग्राहकों के लिये भाी रोमिंग योजना की पेशकश करने की छूट दी है।’’ ट्राई ने 2007 में रोमिंग पर काल दरों की उच्चतम सीमा आउटगोइंग स्थानीय कॉल के लिए 1.40 रपये प्रति मिनट तय की थी वहीं आउटगोइंग एसटीडी कॉल्स के लिए यह दर 2.40 रपये प्रति मिनट रखी गई थी। प्राधिकरण ने अब इन दरों को घटाकर क्रमश: एक रपये प्रति मिनट और 1.50 रपये प्रति मिनट कर दिया है। खुल्लर ने कहा कि परिचालकों को ग्राहकों के लिये दो प्रकार की रोमिंग योजना उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक योजना के तहत रोमिंग के दौरान इनकमिंग मुफ्त होगा लेकिन निश्चित शुल्क लिया जाएगा। दूसरी योजना के तहत आपको मुफ्त इनकमिंग नहीं मिलेगी और कोई निश्चित शुल्क भी नहीं देना होगा। हमने निर्णय ग्राहकों पर छोड़ दिया है....बाजार में प्रतिस्पर्धा से दरें कम होंगी।’’ नई योजना 25 शुल्क योजनाओं में शामिल है जो कंपनी अपने ग्राहकों को दे सकती है। मुफ्त रोमिंग के बारे में नियामक ने स्पष्ट किया है कि अभी मुफ्त रोमिंग की सुविधा प्रदान करना व्यवहारिक नहीं है। मुफ्त रोमिंग व्यवस्था होने पर दूरसंचार कंपनियों रोमिंग वाले ग्राहकों से अपनी लागत नहीं निकाल पाएंगी। ऐसे में आपरेटर इस लागत का बोझ सभी ग्राहकों पर डालेंगे जिससे दरें बढेंगी। इससे पहले, दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि अक्तूबर तक मुफ्त रोमिंग को क्रियान्वित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के बारे में पूछे जाने पर खुल्लर ने कहा कि इस संबंध में काम जारी है लेकिन इस साल यह होने की संभावना नहीं है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:39 AM
फेरबदल में सचिव पद से हटाए गए 15 लोगों में नटराजन भी

नई दिल्ली। राहुल गांधी की करीबी मानी जाने वाली सांसद मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस में हाल में हुए फेरबदल में उन 15 सचिवों में शामिल हैं जिन्हें इस पद से हटाया गया है । नटराजन लंबे समय से राहुल की टीम की सदस्य रही हैं और पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने मध्यप्रदेश की मंदसौर सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण पांडेय को मात दी थी । पांडेय वहां वर्ष 1971 से ही चुनाव जीतते रहे थे । कांग्रेस सचिवालय में कल हुए फेरबदल के बाद इस तरह की चर्चाएं थीं कि नटराजन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में जिन सचिवों को हटाया गया उनमें उत्तरप्रदेश से अब्दुल मन्नान अंसारी और विवेक बंसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद, आंध्रप्रदेश के के. बी. कृष्णमूर्ति और पी. सुधाकर रेड्डी, राज्यसभा सदस्य पंकज शर्मा, परवेज हाशमी, प्रवीण राष्ट्रपाल, सागर रायका, संजय बापना, संजय भोई और विवेक कुमार सोराके शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:40 AM
राजनीतिक असुरक्षा की वजह से नीतीश ने तोड़ा राजग से नाता: सदानंद

बेंगलूर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डी वी सदानंद गौड़ा ने दावा किया कि राजनीतिक असुरक्षा तथा खास तौर पर नरेंद्र मोदी को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा की लोकप्रियता में हो रहे इजाफे की वजह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजग से नाता तोड़ा है । भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लालू प्रसाद यादव के राजद से हार मानकर नीतीश ने बिहार में संसदीय चुनाव में मात खायी । पर जहां तक मोदी की बात है, उन्होंने सभी छह सीटें - चार विधानसभा और दो लोकसभा की सीटें जीतीं जबकि ये सीटें कांग्रेस की थीं । लिहाजा, इस असुरक्षा की भावना से वह राजग गठबंधन को छोड़कर जाने को मजबूर हुए ।’’ गौड़ा ने दावा किया कि मोदी की तरक्की पर जदयू प्रमुख शरद यादव का ऐतराज जायज नहीं था क्योंकि उन्होंने पहले कहा था कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है । उन्होंने यह भी कहा कि सभी को साथ लेकर चलने का आडवाणी का सुझाव गलत नहीं था पर मोदी को बड़ी जिम्मेदारी देने का सही फैसला सही वक्त पर किया गया । गौड़ा ने कहा, ‘‘पार्टी नेताआें से बहुत अधिक अपेक्षाएं थीं कि गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ नया निकलकर सामने आएगा । यदि कोई घोषणा नहीं हुई होती तो पार्टी और देश भर में यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता ।’’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:40 AM
आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेता और उद्योगपति गोकाराजू का निधन

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)। उद्योगपति, स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेता गोकाराजू सुब्बा राजू का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 93 साल के थे। उनके परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनका जन्म पश्चिम गोदावरी जिले के जुवालापालम गांव में एक समृद्ध कृषक परिवार में हुआ था। राजू ने अमेरिका में फार्मेसी की पढाई की और विजयवाड़ा में 1950 में साउथ इंडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट नाम की एक दवा कंपनी की स्थापना की। बाद में उन्होंने हैदराबाद में अपने कारोबार का विस्तार किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और आंध्र प्रदेश के प्रथम विधान परिषद के सदस्य बने। उन्हें परिषद का उपाध्यक्ष भी निर्वाचित किया गया। उनका पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम, दिवंगत प्रधानमंत्रियों यथा जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के अतिरिक्त कई अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ अच्छा संपर्क था। नेहरू और इंदिरा गांधी जब भी विजयवाड़ा आते थे तो वे उनके मेहमान के तौर पर उनके आवास पर ठहरा करते थे। उनके निधन पर कई उद्योगपतियों और नेताओं ने शोक जताया है। उनके परिवार ने बताया कि उनका शव कल अंतिम संस्कार के लिए विजयवाड़ा लाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:41 AM
भारत 13वें संविधान संशोधन मुद्दे पर अपने नजरिये से अवगत करायेगा श्रीलंका को

चेन्नई। प्रधानमंत्री मनमोहन ने कहा कि भारत श्रीलंका में राजनीतिक दलों द्वारा उनके संविधान से 13वें संविधान को निरस्त कर देने के प्रयासों के बारे में अपने नजरिये से पड़ोसी देश को अवगत कराया जायेगा। यह काम इसके परिणामों पर विचार करके किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि को लिखे पत्र में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा मामला है जिस पर श्रीलंका के विभिन्न दल निर्णय करेंगे, हम निश्चित तौर पर इसके परिणामों पर विचार करेंगे और इस मामले में श्रीलंका के अधिकारियों को अपने विचारों से अवगत करायेंगे।’’ जुलाई 1987 के भारत श्रीलंका समझौते के बाद हुए 13वें संशोधन के तहत श्रीलंका सरकार ने प्रांतों को कुछ अधिकार दिये जाने पर सहमति जतायी थी। सिंह ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि केन्द्र ने श्रीलंका में सभी समुदाय के लिए निरंतर काम किया है ताकि देश में उन्हें उनका उचित स्थान मिल सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम श्रीलंका में राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया के जरिये इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करते रहेंगे।’’ द्रमुक प्रमुख ने नौ जून को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राजीव..जयवर्द्धने करार को निष्फल करने और लंका के संविधान में 13वें संशोधन को निरस्त करने के प्रयासों पर चिंता जतायी थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि भारत पड़ोसी देश में जातीय तमिलों के अधिकारों के संरक्षण के लिए हस्तक्षेप करे।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:41 AM
असांजे के शरण लेने के मुद्दे पर ब्रिटेन, इक्वाडोर गतिरोध तोड़ने में नाकाम

लंदन। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के शरण लेने के मुद्दे पर कायम गतिरोध को ब्रिटेन और इक्वाडोर तोड़ने में नाकाम रहे। असांजे दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर के दूतावास में यहां एक साल से छिपे हुए हैं। इक्वाडोर के दूतावास में छिपे रहने के उनके एक साल इस हफ्ते पूरे हो जाएंगे। वह स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए वहां छिप गए थे। स्वीडन में उनके खिलाफ कथित यौन अपराध को लेकर जांच चल रही है। ब्र्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग और उनके इक्वाडोरियाई समकक्ष रिकार्डो पाटिनो के बीच यहां हुई एक बैठक आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे पर कायम गतिरोध को तोड़ने में नाकाम रही। इस बीच, ब्रिटिश विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि ये दोनों मंत्री संचार के लिए रास्ते खुले रखने को सहमत हो गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि दोनों मंत्री इस बात पर राजी हुए कि अधिकारियों को असांजे के मुद्दे पर कोई हल निकालने के लिए एक कार्यकारी समूह का गठन करना चाहिए। लेकिन इस बारे में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। उन्होंने बताया, ‘‘विदेश मंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि कोई भी हल ब्रिटेन के कानून के तहत निकालने की जरूरत है।’’ ब्रिटेन ने असांजे को इक्वाडोर दूतावास से सुरक्षित निकल जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:43 AM
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा : परनाइक

उधमपुर। उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक ने आज कहा कि सेना को आतंकवादियों द्वारा 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को बाधित करने का प्रयास किए जाने की जानकारी मिली है । परनाइक ने उत्तरी कमान के स्थापना दिवस के मौके पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें जो खुफिया जानकारी मिली है , उसके अनुसार उनकी (आतंकवादी) यात्रा को बाधित करने की मंशा है।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इस प्रकार की धमकियां कहां से आ रही हैं और आतंकवादी किस प्रकार तीर्थयात्रियों पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं । उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की चेतावनियां आ रही हैं लेकिन ये लोग कौन हैं और कहां से आ रहे हैं, कैसे वे हमला करेंगे, यह कोई नहीं जानता ।’’ जनरल ने कहा कि बलों को बेहद चौकस रहने और असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम करने की जरूरत है । उन्होंने कहा, ‘‘एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं । हमारे एकीकृत कमान और अभियान समूहों की बैठकें हुई हैं । हमने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थापित ‘आपरेशन’ शिव के तहत भी बैठकें की हैं । हम तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा प्रबंधों पर विचार विमर्श करते हैं और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए योजना बनायी गयी है।’’ परनाइक ने कहा, ‘‘मार्ग की सुरक्षा , जैसा कि आप जानते हैं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की चिंता का विषय है । सेना अमरनाथ गुफा के समीप तैनात है । लेकिन हम चारों ओर से निगरानी रखते हैं ।’’ परनाइक ने बताया, ‘‘हमें चौकस रहने की जरूरत है और हमें उन्हें ऐसा कोई मौका नहंी देना है जिससे वह ऐसी किसी घटना को अंजाम दे सकें ।’’ जनरल ने हालांकि स्वीकार किया कि मानवीय रूप से यह काफी मुश्किल होगा कि यात्रा के लिए आने वाले हर तीर्थयात्री पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा के लिए आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखना बहुत मुश्किल है । हम हर व्यक्ति का टूथ पेस्ट और टूथ ब्रश नहीं जांच सकते । ना ही हम उनके जूतों की जांच कर सकते हैं । मानवीय रूप से यह मुश्किल है।’’ लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए अन्य तरीके हैं। जनरल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई सालों से हमने बेहद अच्छा समय देखा है । पर्यटकों की संख्या बढी है, यात्रा में भी वृद्धि हुई है । तीर्थयात्रा के लिए अधिक यात्री आ रहे हैं । वे देखते हैं कि इलाका कितना शांतिपूर्ण है। उन्हें यहां आकर अच्छा लगता है।’’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:44 AM
आडवाणी को भाजपा का फिर से शीर्षस्थ नेता बनाए जाने पर वापसी के बारे सोचेंगे- शरद

पटना। राजग से नाता तोडने के एक दिन बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में कहा कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीर्षस्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे। पटना में आज पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देगी तो वे क्या राजग में वापस लौट आएंगे, शरद ने कहा, ‘यह काल्पनिक सवाल है आप जाकर उनसे (भाजपा से) पूछिए, बात करिये।’ शरद से यह पूछे जाने कि क्या बात आगे बढ सकती है, उन्होंने कहा ‘कैसे नहीं बढ सकती हैं, वे (आडवाणी) तो पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रह चुके हैं’। राजग के संयोजक पद से कल इस्तीफा देने वाले शरद ने कहा, ‘आडवाणी जी को भाजपा अपना शीर्षस्थ नेता मान ले तब न, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी पार्टी में किनारे कर दिया गया है’।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:45 AM
ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया ने ‘टैम’ के साथ अनुबंध खत्म किया

नई दिल्ली। व्यावसायिक समाचार व विश्लेषण देने वाले समाचार चैनल ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया ने टीएएम (टैम) की सेवाएं लेना बंद कर दिया है। चैनल का कहना है कि टेलीविजन रेटिंग एजेंसी का आंकड़ा तथ्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता। इससे पहले, चैनल ने टैम द्वारा अपनाये गये तौर-तरीको को लेकर चिंता जतायी थी। बिजनेस चैनल ने बयान में कहा, ‘चैनल ने टैम को लिखा है कि वह तत्काल प्रभाव से उसे सेवाएं देना बंद कर दे। ’ इस बारे में ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया के अध्यक्ष श्रीराम किलांबी ने कहा, ‘टीएएम द्वारा एकत्रित आंकड़ा तथ्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता...।’ इस बारे में संपर्क किये जाने पर टैम ने टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:46 AM
फोर्ड के चेन्नई कारखाने में तैयार हो रही है इकोस्पोर्ट

चेन्नई। वाहन कंपनी फोर्ड की नई एसयूवी गाड़ी इकोस्पोर्ट अब चेन्नई में मराईमलाई नगर के समीप उसके संयंत्र में तैयार की जाने लगी है। फोर्ड ने बयान में कहा कि चेन्नई तीसरी जगह है जहां फोर्ड इकोस्पोर्ट का विनिर्माण किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स (एसयूवी) का ब्राजील तथा चीन में विनिर्माण पहले से हो रहा है। आगे थाईलैंड तथा रूस में भी इसका विनिर्माण शुरू किया जाना है। फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट तैयार करने के लिये कारखाने में 14.2 करोड़ डालर निवेश किया है। कंपनी के इसी कारखाने में फिगो, मझोले आकार की सेडान कार क्लासिक, प्रीमियम एसयूवी इंडेवर तथा प्रीमियम सेडान फिएस्टा तैयार की जाती है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 01:47 AM
सोल पुस्तक मेले में सम्मानित सदस्य होगा भारत

नई दिल्ली। भारत को कोरियन पब्लिशर्स एसोसिएशन (केपीए) द्वारा आयोजित सोल अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के 2013 सत्र के लिए सम्मानित सदस्य (गार्ड आफ आनर) के तौर पर आमंत्रित किया गया है। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आज जारी एक बयान में कहा गया कि मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद सोल में इस कार्यक्रम में भारतीय लेखकों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित 40 से अधिक सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जो 19 से 23 जून तक आयोजित होगा। बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम संयोगवश भारत और दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होगा।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:32 AM
भारतीय मूल के 29 वर्षीय पत्रकार बने ‘द इंडीपेंडेंट’ के संपादक

लंदन। भारतीय मूल के 29 वर्षीय पत्रकार को ‘द इंडीपेंडेंट’ अखबार का संपादक बनाया गया है। वह किसी ब्रिटिश अखबार के पहले गैर श्वेत संपादकीय प्रमुख बने हैं। अमोल राजन क्रिस ब्लैकहर्स्ट का स्थान लेंगे। इससे पहले वह अखबार के ‘कमेंट एडीटर’ थे। ‘गार्जियन’ अखबार की खबर के मुताबिक राजन का जन्म कोलकाता में हुआ था। जब वह तीन साल के थे तब वह अपने परिवार के साथ लंदन चले गए। उनका लालन पालन दक्षिण लंदन के टूटिंग में हुआ। उन्होंने अंग्र्रेजी साहित्य की पढाई कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से की। स्नातक के बाद राजन ने कुछ समय ‘इवनिंग स्टैंडर्ड ’ और चैनल 5 में काम किया। इसके बाद वह द इंडीपेंडेंट चले गए जहां वह न्यूज रिपोर्टर के ओहदे से आगे बढते गए। अखबार के एग्जक्यूटिव संपादक ओली डफ ने आज सुबह इस बारे में घोषणा की।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:33 AM
अकाल तख्त ने सरना को तलब किया

अमृतसर। सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने आज 1984 के दंगों में मारे गये सिखों की याद में दिल्ली में एक स्मारक बनाने में कथित तौर पर बाधा डालने के मामले में दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को अपने समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है। डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष को अकाल तख्त के सामने बुलाने का फैसला यहां सिखों के पांच प्रमुख ग्रंथियों की मैराथन बैठक के दौरान लिया गया। हालांकि सरना के अकाल तख्त के सामने उपस्थित होने की तारीख जल्दी ही होने वाली प्रमुख ग्रंथियों की अगली बैठक में तय की जाएगी। अकाल तख्त परिसर में अकाल तख्त के प्रमुख गुरबचन सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। सिखों के प्रमुख ग्रंथियों ने सरना से कहा है कि वह इस बारे में निजी तौर पर अकाल तख्त के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दें कि उन्होंने अदालत में जाकर समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत क्यों किया। सिंह ने आरोप लगाया कि नवंबर 1984 में दिल्ली में सिख विरोधी दंगों के दौरान जान गंवाने वाले सिखों की याद में बनाये जा रहे स्मारक के निर्माण को रोकने के लिए अदालत में जाकर सरना ने जानबूझकर सिख समुदाय के खिलाफ ‘ईशनिंदा वाला कृत्य’ किया है। सरना ने हाल ही में उच्च न्यायालय में जाकर दलील दी थी कि प्रस्तावित स्मारक का निर्माण गुरद्वारा रकाबगंज में करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जैसी डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:34 AM
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 30 लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियों में अचानक आयी बाढ से व्यापक तबाही के बीच 30 लोगों की मौत हो गयी जबकि 19 घायल हो गए वहीं 160 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यहां बताया कि राज्य में भारी बारिश जारी रहने से सात लोग लापता हैं वहीं एक हेलीकाप्टर और चार वाहन पानी में बह गए। उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा 20 लोगों की मौत हुयी है जबकि चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दो दो लोगों की मौत हो गयी। देहरादून में तीन और अल्मोड़ा में एक व्यक्ति के मरने की खबर है। रूद्रप्रयाग जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुयी है और कई मकान, मंदिर, होटल, रेस्ट हाउस तथा वाणिज्यिक एवं रिहायशी इमारत ध्वस्त हो गए। रूद्रप्रयाग में 73 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ में 60, उत्तरकाशी में 19, देहरादून में 10 और टिहरी एवं बागेश्वर में एक एक मकान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से बाढ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ और आईटीबीपी की मदद से युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन खराब मौसम के कारण बाधाएं आ रही हैं। बहुगुणा ने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए चारधाम और मानसरोवर तीर्थयात्राएं स्थगित कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि मौसम के सुधरते ही यात्राएं शुरू हो जाएंगी।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:34 AM
सेना ने बाढ प्रभावित उत्तराखंड में चिकित्सीय सहायता चौकी स्थापित की

नई दिल्ली। उत्तराखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की सहायता के लिए प्रयास के तहत सेना ने राज्य के तीन प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल सहायता चौकियां स्थापित की हैं, ताकि जीवन रक्षक सहायता प्रदान की जा सके। तत्काल जीवन रक्षक चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, गोविंदघाट और धारचुला में आठ त्वरित प्रतिक्रिया चिकित्सा दलों ने चिकित्सीय सहायता चौकी स्थापित की है। इसके अलावा, फंसे हुए श्रद्धालुओं को मेडिकल इमरजेंसी हेल्पलाइन के जरिए वर्चुअल नेटवर्क के माध्यम से टेलीफोन पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श दे रहे हैं। सैन्य सहायता केंद्र विगत 24 घंटे में हरसिल, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, गोविंदघाट, हनुमान चेट्टी और धारचुला में स्थापित किए गए हैं ताकि फंसे हुए श्रद्धालुओं को सूचना, चिकित्सीय सहायता, भोजन और पानी प्रदान किया जा सके। अब तक सेना सैकड़ों श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से निकालकर जोशी मठ ले गई है। सेना ने प्राथमिक सूचना हासिल करने के लिए दुर्गम क्षेत्रों में एक दर्जन टोही पार्टियां शुरू की हैं। जहां, पांच टुकड़ियां पहले से ही तैनात रखी गई हैं, वहीं 10 और टुकड़ियों को तैयार रखा गया है ताकि संक्षिप्त नोटिस पर उन्हें बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा सके। वक्तव्य में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन से अनुरोध की प्रतीक्षा किए बिना टुकड़ियां तैयार रखी गई हैं। एक टुकड़ी में 50 सैन्यकर्मी होते हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:35 AM
उत्तराखंड में बारिश में फंसे हरभजन सिंह

देहरादून। क्रिकेटर हरभजन सिंह उन कई तीर्थयात्रियों और पर्यटकों में शामिल हैं जो भूस्खलन और भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के उपरी इलाकों में फंस गए हैं। यह क्रिकेटर जोशीमठ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में रूका है। इस शिविर में इस अर्धसैनिक बल की पहली बटालियन रहती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां हेमकुंठ साहिब गुरूद्वारे से लौटते हुए हरभजन जब खराब मौसम के कारण आगे नहीं जा पाए तो उन्होंने आईटीबीपी के शिविर में शरण ली। अधिकारी ने बताया कि हरभजन आईटीबीपी के जवानों से बातचीत करके और उनके साथ बैडमिंटन खेलकर समय बिता रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:36 AM
बाढ के चलते उत्तराखंड में भाजपा का जेल भरो आंदोलन स्थगित

नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तराखंड में आई भयंकर बाढ को देखते हुए अपनी प्रदेश इकाई को ‘जेल भरो आंदोलन’ स्थगित करने को कहा है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में आई भयंकर बाढ के कारण जान माल की व्यापक क्षति को देखते हुए उत्तराखंड में जेल भरो आंदोलन को स्थगित किया जाए। भाजपा ने संप्रग सरकार के कथित घोटालों, कुशासन और मंहगाई के विरोध में 17 से 30 जून तक देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आहवान किया है, जिसमें उसके वरिष्ठ नेता गिरफ्तारी देंगे। सिंह ने उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वे बाढपीडितों की सहायता और राहत कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, ‘बाढ के इस संकट का सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक साथ मिलकर सामना करना चाहिए। संकट की इस घड़ी में पूरी भाजपा प्रदेश की जनता के साथ है।’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 04:39 AM
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल ‘सांकेतिक और व्यर्थ की रस्म आदायगी : भाजपा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल को ‘सांकेतिक और व्यर्थ की रस्म आदायगी’ की कवायद करार देते हुए भाजपा ने दावा किया कि जब तक यह मंत्री अपने मंत्रालय को समझेंगे तब तक सरकार की विदाई हो चुकी होगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार के चेहरे पर भ्रष्टाचार, घोटालों और नाकामी की धूल जमी हुई है । सरकार इसे साफ करने की बजाए, आइना बदल बदल कर अपना चेहरा देखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नीत सरकार ने इस मंत्रिपरिषद विस्तार से अपनी विदाई की बारात में नये बाराती जोड़े हैं... जो उसकी नाकामियों को ही जाहिर करेंगे।’ गौरतलब है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में आज फेरबदल किया गया।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:06 AM
महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में असम
पूर्वोत्तर में शीर्ष पर, देश में सातवें स्थान पर

गुवाहाटी। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं की सर्वोच्च वृद्धि दर असम में दर्ज की गई और देश में इसका स्थान सातवां है। विगत एक वर्ष में असम में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 हजार 544 घटनाएं हुईं और देश में उसका स्थान सातवां रहा। पश्चिम बंगाल इस तरह के 30 हजार 942 मामलों के साथ सूची में शीर्ष पर रहा। उसके बाद आंध्र प्रदेश में 28 हजार 171, उत्तर प्रदेश में 23 हजार 569, राजस्थान में 21 हजार 106, मध्य प्रदेश में 16 हजार 832 और महाराष्ट्र में 16 हजार 353 मामले दर्ज किए गए। पूर्वोत्तर क्षेत्र में नगालैंड महिलाओं के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य रहा। वहां महिलाओं के खिलाफ अपराध की सिर्फ 51 घटनाएं रिपोर्ट की गई। इसके बाद सिक्किम का स्थान रहा। वहां इस तरह के 68 मामले हुए। त्रिपुरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 1559 घटनाएं दर्ज की गईं। मणिपुर में 304, मेघालय में 255, अरूणाचल प्रदेश में 201 और मिजोरम में 199 घटनाएं दर्ज हुईं। बलात्कार के मामलों में असम का देश में छठा स्थान रहा। मध्य प्रदेश 3425 मामलों के साथ इस मामले में शीर्ष पर रहा। उसके बाद 2049 मामलों के साथ राजस्थान का स्थान आता है। पश्चिम बंगाल में बलात्कार के 2046 मामले, उत्तर प्रदेश में 1963 मामले और महाराष्ट्र में 1839 मामले दर्ज किए गए। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में त्रिपुरा में बलात्कार के 229, मेघालय में 164, मिजोरम में 103, मणिपुर में 63, अरूणाचल प्रदेश में 46, सिक्किम में 34 और नगालैंड में 21 मामले दर्ज किए गए। महिलाओं के अपहरण के मामले में असम देश में चौथे स्थान पर रहा। असम में 3360 मामले दर्ज किए गए। वहीं, 1910 मामलों के साथ इस संबंध में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा। उसके बाद पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। वहां महिलाओं के अपहरण के 4168 मामले दर्ज किए गए जबकि बिहार में 3789 मामले दर्ज किए गए। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में मणिपुर में महिलाओं के अपहरण के 133 मामले, त्रिपुरा में 114, अरूणाचल प्रदेश में 58 और मेघालय में 24 मामले दर्ज किए गए। इस तरह के मामले में मिजोरम महिलाओं के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य रहा। वहां महिलाओं के अपहरण की सिर्फ तीन घटनाएं हुईं जबकि नगालैंड और सिक्किम में इस तरह के 10-10 मामले दर्ज किए गए। दहेज हत्या के मामले में असम की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर थोड़ी बेहतर रही। दहेज हत्या के 140 मामलों के साथ इस संबंध में देश में उसका दसवां स्थान रहा। वहीं, 2244 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश इस मामले में शीर्ष पर रहा। इस मामले में पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की भी स्थिति बेहतर रही। नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई जबकि अरूणाचल प्रदेश, मेघालय और सिक्किम में एक-एक मामले दर्ज किए गए।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:08 AM
भारतीय मूल की महिला ने देशी व्यंजन का जायका ब्रिटेन में किया उपलब्ध

लंदन। अपनी मां के हाथों बने भोजन की यादों ने भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक सेलिना धुना को लंदन में खान पान का खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। ‘इंडियन होम कुक्स’ लंदन में कहीं भी घर (भारत) जैसा भारतीय व्यंजन पहुंचाने की सेवा प्रदान करता है। कंपनी की निदेशक सेलिना ने बताया कि उन्होंने महसूस किया कि घर से दूर और अपनी मां के हाथ से बने भोजन की याद आने पर किसी भी व्यक्ति को बाजार में ऐसा पारंपरिक भारतीय पकवान नहीं मिल पाता है जो उचित दर पर और आपकी सुविधानुसार उपलब्ध हो। इसके अलावा कंपनी के खानसामा पार्टियों के लिए भी भोजन तैयार करते हैं। खुद का उद्यम शुरू करने से पहले सेलिना स्काई टीवी में मीडियाकर्मी के रूप में काम करती थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में लोगों के पास वक्त की कमी है और वे अपनी सुविधानुसार भोजन करना चाहते हैं लेकिन उचित दर पर स्वास्थ्यकर एवं ताजा पका भोजन प्राप्त करने के लिए वे सचेत रहते हैं। यह कंपनी फरवरी 2013 में स्थापित की गई थी।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:09 AM
सुमित्रा ने पढे मोदी की शान में कसीदे

इंदौर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर उठे सियासी बवंडर के बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन अपने दल के नये नेतृत्व के बचाव में उतर आयीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की उपलब्धियों के श्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण के गुण के कारण मोदी को पार्टी की चुनाव कमान सौंपी गयी है। लेकिन ऐसा करके पार्टी ने किसी को महिमामंडित नहीं किया है। सुमित्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी में भाजपा के कामों के श्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण का गुण है। वह अगले आम चुनावों में पार्टी की उपलब्धियों को अच्छी तरह पेश कर सकते हैं। इसलिये उन्हें भाजपा की चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गयी है।’ उन्होंने भाजपा में मोदी का कद बढने के संदर्भ में कहा, ‘पार्टी ने किसी को महिमामंडित नहीं किया है।’ इंदौर की सांसद ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कामों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति बनाने के लिये मोदी द्वारा देश भर के किसानों से लोहा इकट्ठा करने की मुहिम की घोषणा को लेकर भाजपा नेतृत्व के नये चेहरे पर कल 16 जून को यहां तीखा हमला किया था। दिग्विजय का नाम लिये बगैर सुमित्रा ने कहा, ‘आज की कांग्रेस पटेल का नाम न ही ले, तो अच्छा है। पटेल ने पूरे भारत को एक कर दिया था, जबकि आज की कांग्रेस देश को तोड़ रही है।’ उन्होंने नक्सलवाद पर कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘देश में लाल गलियारा एक दिन में ही तैयार नहीं हो गया। यह कांग्रेस के राज में तैयार हुआ है।’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:10 AM
चार साल में छठे रेल मंत्री खड़गे

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे को रेल मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया। वह संप्रग सरकार दो के तहत पिछले चार साल में छठे रेल मंत्री हैं । पिछले चार सालों में रेल भवन में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस से तीन तीन मंत्री इस मंत्रालय का पदभार संभाल चुके हैं । वर्ष 2009 में संप्रग दो ने सत्ता की कमान संभाली थी तो तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी रेल मंत्री बनी थीं । पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के लिए उन्होंने दो साल बाद इस्तीफा दे दिया। उनके पार्टी सहयोगी दिनेश त्रिवेदी ने उनकी जगह रेल भवन में डेरा जमाया लेकिन एक साल से भी कम समय में पिछले रेल बजट में यात्री भाड़े में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया। दरअसल त्रिवेदी की विदाई इतनी जल्दबाजी में हुई कि वह रेल बजट पास होते नहीं देख सके जिसे उन्होंने मार्च 2012 में लोकसभा में पेश किया था। उनके स्थान पर ममता के वफादार मुकुल राय को रेल मंत्रालय सौंपा गया लेकिन वह भी केवल छह माह ही मंत्रालय में रह सके क्योंकि उनकी पार्टी ने रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति दिए जाने का विरोध करते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद बेहद महत्वपूर्ण इस मंत्रालय की कमान सड़क और परिवहन मंत्री सी पी जोशी को सौंपी गयी और करीब पांच सप्ताह बाद ही अंतत: पवन कुमार बंसल को रेल मंत्री बना दिया गया। पिछले 17 साल में बंसल रेल मंत्री बनने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे । लेकिन अपने भतीजे के कथित रूप से एक वरिष्ठ रेल अधिकारी से 90 लाख रूपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए सीबीआई द्वारा पकड़े जाने के बाद बंसल को रेल भवन से जाना पड़ा। जोशी को फिर से रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार 35 दिनों के लिए सौंपा गया । इसके बाद खडगे को औपचारिक रूप से रेल मंत्रालय को चलाने की जिम्मेदारी सौंप दी गयी।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:11 AM
सरकार जल्द शुरू करेगी फूलप्रूफ फोन टैपिंग निगरानी प्रणाली

नई दिल्ली। टेलीफोन की अनधिकृत टैपिंग अब इतिहास की बात बनकर रह जाएगी। सरकार ने एक ‘फूलप्रूफ’ केन्द्रीय निगरानी प्रणाली (सीएमएस) शुरू करने का फैसला किया है, जो अवैध रूप से फोन टैपिंग के खतरे को दूर कर सकेगी। सीएमएस सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध व्यक्तियों के फोन और इंटरनेट संचार की निगरानी का अधिकार देती है । इससे फोन काल, टेक्स्ट मैसेज और इंटरनेट की निगरानी केवल सरकारी एजेंसियां ही कर सकेंगी और इसके लिए वह अधिकृत अधिकारी या प्राधिकार से अनुमति हासिल करेंगी । केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम सीएमएस जल्द ही शुरू करेंगे। यह फूलप्रूफ निगरानी प्रणाली होगी ।’ सीएमएस टेलीफोन परिचालकों की फोन टैपिंग गतिविधियों को विराम दे देगी और यदि कोई एजेंसी किसी नंबर विशेष की निगरानी करना चाहती है तो उसे सभी रिकार्ड आनलाइन रखने होंगे और एजेंसी को इसके लिए अनुमति लेनी होगी । निगरानी की अवधि का ब्यौरा रखना होगा । यह भी पता करना होगा कि पूरी प्रक्रिया में शामिल लोगों की बातचीत या संवाद से उन्हें क्या हासिल हुआ ताकि संबद्ध व्यक्ति या व्यक्तियों को लेकर कोई अनियमितता पायी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। गृह सचिव की अध्यक्षता में जल्द ही सीएमएस पर एक समीक्षा बैठक होगी । इसमें सभी संबद्ध पक्ष यानी दूरसंचार मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शामिल होंगे। सरकार कहती आयी है कि वह मोबाइल परिचालकों से नागरिकों की निजता की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीएमएस बना रही है । देश में सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) और आयकर विभाग सहित नौ एजेंसियों को फोन टैपिंग का अधिकार है। सरकार हालांकि बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) को टेलीफोन काल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) हासिल करने का अधिकार देने की योजना बना रही है। ये काल डाटा रिकार्ड उन कंपनियों के होंगे जिनकी भेदिया कारोबार, मनी लांडरिंग और अन्य बाजार संबंधी धांधलियों के लिए सेबी जांच कर रही है । सेबी को सीडीआर हासिल करने का अधिकार दिया जाएगा । वह ईमेल और एसएमएस पर भी पंहुच हासिल कर सकेगी । इसके लिए भारतीय टेलीग्राफ नियम 1951 में संशोधन किया जाएगा । संशोधन करने की प्रक्रिया में गृह और दूरसंचार मंत्रालय संयुक्त रूप से लगे हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:17 AM
खीर भवानी मेला : कश्मीरी पंडितों के लिए अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका

तुलमुला (जम्मू-कश्मीर)। प्रवासी कश्मीरी पंडित अजय पंडिता काफी लंबे अरसे से कश्मीर घाटी में अपनी जड़ों से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार उन्हें इसमें कामयाबी मिल ही गयी। सालाना खीर भवानी मेले के मौके पर प्रसिद्ध रागन्या देवी मंदिर में जब हजारों की तादाद में कश्मीरी पंडित जुटे तो अजय की चाह पूरी हो गयी। मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले के इस गांव में चिनार के पेड़ों के बीच स्थित रागन्या देवी के मंदिर में हर साल श्रद्धालू, जिसमें ज्यादातर कश्मीरी पंडित होते हैं, पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि मंदिर के नीचे से बह रहे पानी का रंग कश्मीर के हालात की ओर इशारा करता है। यूं तो ज्यादातर रंगों की कोई खास अहमियत नहीं है, पर पानी का काला या गहरा रंग इस बात का संकेत माना जाता है कि कश्मीर के हालात मनहूस हैं। कुछ लोगों का दावा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से ठीक पहले और 1989 में घाटी में आतंकवाद के उदय के वक्त पानी का रंग मटमैला हो गया था। साल 1990 में घाटी छोड़कर जाने वाले हजारों कश्मीरी पंडितों में से एक अजय (36) का मानना है कि पिछले दो दशकों में उनकी सरजमीं में कोई बदलाव नहीं आया है। अपनी पत्नी शीन के साथ आए अजय ने कहा, ‘सालों से कुछ भी नहीं बदला है। अपनी जिंदगी के शुरूआती सालों में मैंने समुदायों के बीच जो भाईचारा देखा था वह आज भी हर जगह नजर आता है। मुझे कभी महसूस नहीं होता कि मैं बाहर से आया हूं।’ अजय ने कहा कि वह काफी लंबे समय से अपने घर आना चाह रहे थे पर जब बड़े-बुजुर्ग घाटी से कश्मीरी पंडितों को जबरन निकालने की दास्तान बयान करते थे तो उन्हें अपनी योजना टालनी पड़ती थी । उन्होंने कहा, ‘बड़े-बुजुर्ग अब भी कश्मीर से हमारे समुदाय के लोगों को जबरन निकाल देने के वाकयों के बारे में बताते रहते हैं, पर आम लोगों ने यहां मेरा जिस तरह स्वागत-सत्कार किया, उससे उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल लगता है।’ अजय ने बताया, ‘कश्मीरी मुसलमान अब उसी तरह के हो गए हैं जिनके साथ मैंने अपना बचपन बिताया।’ सरला कौल (55) पिछले पांच साल से यहां हर साल आती हैं। उन्हें जो आशंकाएं थीं वह उनकी पहली यात्रा के दौरान ही दूर हो गयीं । उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम पड़ोसियों की मदद से मैंने बडगाम में अपना मकान फिर से बनवाया। मैं अपने मकान में हर साल पांच से छह हफ्ते रहती हूं।’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:22 AM
ट्वीट को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में मिली जगह

लंदन। ट्विटर पर जब तब ‘चहकने वालों’ के लिए अच्छी खबर है। सोशल नेटवर्किंग साइट के संदर्भ में ट्वीट शब्द को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया गया है और ऐसा करते हुए शब्दकोश ने अपने इस नियम को तोड़ दिया कि किसी भी नये शब्द को 10 वर्ष तक प्रचलन में रहने के बाद ही दुनिया के इस प्रतिष्ठित शब्द भंडार में शामिल किया जाएगा। शब्दकोश के मुख्य संपादक जॉन सिंपसन ने कहा, ‘संज्ञा और क्रिया के रूप में ट्वीट (सोशल नेटवर्किंग साइट के संदर्भ में) शब्द को ओईडी में शामिल किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे ओईडी का कम से कम एक नियम टूटा है। इससे पहले तक यह नियम था कि किसी शब्द के 10 वर्ष तक प्रचलन में रहने के बाद ही उसे शब्दकोश में शामिल करने के बारे में विचार किया जाता था।’ हालांकि चिड़ियों की चहचहाहट के संदर्भ में ट्वीट शब्द पहले से ही शब्दकोश में मौजूद है, लेकिन शब्दकोश के जून 2013 के संस्करण में इसमें इस शब्द की एक अतिरिक्त आधिकारिक परिभाषा होगी। दिलचस्प बात यह है कि शब्दकोश ने ‘रिट्वीट’ शब्द को वर्ष 2011 में ही शब्दकोश में शामिल कर लिया था।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:23 AM
सोलर पैनल घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

तिरूवनंतपुरम। सोलर पैनल घोटाले के मुख्य आरोपी बीजू राधाकृष्णन को कोयंबटूर में गिरफ्तार कर लिया गया। तमिलनाडु पुलिस ने राधाकृष्णन को गिरफ्तार करने में केरल पुलिस को सहयोग दिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राधाकृष्णन को केरल लाया जाएगा और उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। राधाकृष्णन सोलर पैनल घोटाले के सिलसिले में अपनी पत्नी सरिता नायर की तीन जून की गिरफ्तारी के बाद से फरार था। अपनी पत्नी के साथ राधाकृष्णन के रिश्ते खराब हैं और दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने सोलर पैनल लगाने और पवन उर्जा फार्म में हिस्सेदारी देने का वायदा कर कथित रूप से लोगों से करोड़ों रूपये ठगे थे। इस मामले ने तब राजनीतिक रंग अख्तियार कर लिया जब मीडिया ने मुख्यमंत्री कार्यालय के दो कर्मियों की टेलीफोन वार्ता प्रकाशित कर दी। दोनों को पिछले हफ्ते हटाया दिया गया। घोटाले की गूंज आज केरल विधानसभा में सुनाई दी। विपक्षी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सदस्यों ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी का इस्तीफा और मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चांडी ने अपने इस्तीफे और न्यायिक जांच की मांग खारिज करते हुए विपक्ष पर बिना किसी ठोस सबूत के मामले को तूल देने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:24 AM
बीबीसी के पूर्व प्रसारक को यौन अपराध के लिए सजा

लंदन। बीबीसी के पूर्व प्रसारक स्टुअर्ट हॉल को लड़कियों के खिलाफ 14 यौन अपराधों का दोषी पाए जाने पर 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इन लड़कियों में नौ साल की एक छोटी बच्ची भी शामिल है। 83 वर्ष के हॉल ने शुरू में इन आरोपों से इंकार किया था, लेकिन छह सप्ताह पहले उसने इन अपराधों की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद उन्हें सजा सुनाई गई। यह यौन अपराध 1967 और 1986 के बीच किए गए। अभियोजन ने कहा कि हॉल एक अवसरवादी शिकारी था। बीबीसी ने कहा कि हॉल द्वारा अपराध कुबूल किए जाने के बाद कहा कि यह घटनाक्रम हैरान कर देने वाला है और उसे आगे काम पर नहीं रखा जाएगा। हॉल के वकील ने कहा कि वह अपनी करनी पर शर्मिंदा है और उन लड़कियों से माफी मांगना चाहता है, जिनके साथ उसने अभद्र यौन व्यवहार किया।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:30 AM
नौसेना अधिकारियों को गिरफ्तारी से कुछ समय के लिए राहत

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न की शिकायत संबंधी मामले में पुलिस को दो वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों की कुछ समय तक गिरफ्तारी नहीं करने का निर्देश दिया । इससे एक अन्य नौसेना अधिकारी की पत्नी द्वारा दाखिल यौन उत्पीड़न के मामले में अब इन अधिकारियों को थोड़ी राहत मिल गयी है । न्यायाधीश पी भावदसान ने दोनों नौसेना अधिकारियों कमोडोर आनंद बलाकृष्णन तथा लेफ्टिनेंट अजय जयकृष्णन की याचिका विचारार्थ स्वीकार करने के बाद इस संबंध में अंतरिम आदेश दिया। दोनों अधिकारियों ने इस महिला द्वारा अपने पति तथा उसके वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ दायर शिकायत में उनके खिलाफ कार्यवाही निरस्त करने का अनुरोध किया है। अदालत ने राज्य और केंद्र सरकार को अदालत को अपने पक्ष से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। याचिका में अधिकारियों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी का आधार बने रिकार्ड की मांग करते हुए प्राथमिकी रद्द करने का भी अनुरोध किया है। अपील में यह भी कहा गया कि शिकायतकर्ता ने मजिस्ट्रेट के नोटिस के बावजूद जांच बोर्ड के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था। याचिकाकर्ताओं ने विभिन्न घटनाओं के स्थानों तथा समय में विसंगतियों की ओर भी इशारा किया जिनका जिक्र शिकायत में किया गया है । दोनों अधिकारियों ने कहा है कि शिकायत दुर्भावना से प्रेरित है और इसकी मंशा पूरी नौसेना को बदनाम करने की है । इस बीच, पीड़िता ने इस मामले में पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध करते हुये एक अर्जी दाखिल की है। उच्च न्यायालय ने लेफ्टिनेंट रवि किरण की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए नौसेना के उच्च अधिकारियों को ‘बचाने’ के लिए पुलिस की आलोचना की थी। इसी अधिकारी की पत्नी ने शिकायत दाखिल की थी। न्यायाधीश कमाल पाशा ने कहा था कि यह एक गंभीर मामला है जिससे पुलिस को कड़ाई से निपटना चाहिए और गहन जांच की जानी चाहिए। दहेज के लिए उत्पीड़न करने और पति के वरिष्ठ सहयोगियों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न करने के प्रयासों को लेकर दर्ज करायी गयी महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498 के तहत उसके पति समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दहेज उत्पीड़न के आरोप उसके पति तथा रिश्तेदारों के खिलाफ लगाए गए थे । नौसेना ने महिला के आरोपों से यह कहते हुए इनकार किया था कि यह ‘वैवाहिक मतभेद’ का नतीजा है तथा ‘वरिष्ठ अधिकारियों’ के खिलाफ आरोप ‘गलत’ हैं ।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:31 AM
नाबालिग के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया

नवादा। बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत चोरमु सबलपुर गांव में 13 वर्षीय एक नाबालिग लडकी के साथ उसके चचेरे भाई द्वारा पिछले छह माह से शारीरिक संबंध बनाने के कारण लडकी के गर्भवती हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। रजौली के पुलिस उपाधीक्षक सैफुर रहमान ने बताया कि उक्त लडकी की मां मायके गयी हुयी थी और पिता प्रतिदिन काम पर चले जाते थे इसी बीच उसका चचेरा भाई मनोज पीडिता के घर में अकेले होने का लाभ उठाकर उसके साथ शारीरिक यौनाचार करता था। लडकी के चार महीने का गर्भ ठहर जाने पर यह मामला प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि फरार मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:33 AM
बिहार के घटनाक्रम का राष्ट्रीय राजनीति पर दीर्घकालिक असर होगा : कांग्रेस

नई दिल्ली। जदयू के राजग से अलग होने पर अप्रत्याशित राजनीतिक लाभ की उम्मीद के बीच कांग्रेस ने कहा कि बिहार के घटनाक्रम का राष्ट्रीय राजनीति में ‘दीर्घकालिक असर’ होगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों के एक साथ आने की वकालत की। नीतीश कुमार की पार्टी की ओर दोस्ती का हाथ बढाते हुए पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा, ‘देश में गठबंधन की राजनीति जारी है। कांग्रेस ने इस तथ्य पर गौर किया है कि समान विचारधारा वाले और धर्मनिरपेक्ष दलों को देश में मिलकर काम करना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं है।’ माकन ने कल कांग्रेस में महासचिव जनार्दन द्विवेदी का स्थान लिया जो मीडिया विभाग के प्रमुख थे। मीडिया विभाग का नाम बदलकर अब संचार विभाग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा के अलग होने से यह संदेश मिलता है कि राजग सिमट रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पर सावधानी से नजर रख रही है। कांग्रेस ने तीसरे या चौथे मोर्चे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव संप्रग बनाम राजग होगा। माकन ने कहा, ‘बिहार की स्थिति पर हमारी नजर है। बिहार के घटनाक्रम का राष्ट्रीय राजनीति में दीर्घकालिक असर होगा।’ उन्होंने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या जदयू के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस तैयार है। लेकिन कहा कि कांग्रेस भविष्य में बिहार में बड़ी भूमिका निभाएगी और समान विचारधारा तथा धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच सहयोग करेगी। बिहार में जदयू के राजग से अलग होने के एक दिन बाद आयी यह टिप्पणी अहम है क्योंकि विगत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस की नजदीक आने की अटकलें लगायी जाती रही हैं। दोनों पक्षों ने इन अटकलों को तवज्जो नहीं दी। माकन ने कहा कि एक ओर राहुल गांधी के तहत कांग्रेस कदम दर कदम आगे बढ रही है वहीं राजग सिमट रहा है। उन्होंने हालांकि इस दलील को खारिज कर दिया कि अगला लोकसभा चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी होगा। माकन ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और अगले चुनाव को ए बनाम बी या बी बनाम सी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने मोदी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए चुनौती बनने के पहले मोदी को अपनी पार्र्टी के अंदर और राजग में अपने को स्थापित करना होगा। माकन ने लालकृष्ण आडवाणी के उस पत्र का भी जिक्र किया जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मोदी की नियुक्ति के विरोध में दिए इस्तीफे में पार्टी के नेताओं की आलोचना करते हुए उन पर ‘निजी एजेंडा’ पर काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले उन्हें (मोदी को) अपनी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता का जवाब देना चाहिए। उन्हें अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जवाब देना है। इसके बाद उन्हें उन राजग सहयोगियों का जवाब देना और उनके बीच अपने को स्थापित करना है जो अलग हो रहे हैं।’ माकन ने कहा, ‘इसके बाद उन्हें स्पष्ट करना होगा कि क्या उनका कद बढ रहा है या घट रहा है। इन सब के बाद ही वह कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकेंगे।’ आडवाणी के पत्र का हवाला देते हुए माकन ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह सिर्फ मोदी के लिए नहीं बल्कि दल के अन्य सभी नेताओं के लिए कहा है। जदयू के अलग होने के एक दिन पहले कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा था कि जदयू समान विचारधारा वाली पार्टी है जो धर्मनिरपेक्षता में भरोसा करती है। माकन ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति गौर कर रही है। उन्होंने कल कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल का जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी के इतिहास में एआईसीसी की सबसे युवा टीम है। कल के फेरबदल में राहुल गांधी की स्पष्ट छाप है और इससे एआईसीसी नेताओं की औसत आयु 52 साल हो गयी है। महासचिव ने हालांकि इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि जब युवाओं पर जोर दिया जा रहा है तो 86 साल के शीशराम ओला को कैबिनेट मंत्री क्यों बनाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:35 AM
मोदी चीजों को तोडने में विश्वास रखते हैं-दिग्विजय सिंह

भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जो जोडने में नहीं, चीजों को तोडने में विश्वास रखता है। सिंह ने यहां प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को तोडने का प्रयास करने वाले मोदी राजग को तो तोड ही चुके हैं और वे सामाजिक समरसता को भी तोडने में विश्वास करते हैं। सिंह ने कहा कि मोदी उन्हीं हाथों को काटने में विश्वास करते हैं जिन्होंने उनकी कभी रक्षा की थी। मोदी की लोकप्रियता से संबंधित एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि मोदी को मीडिया के एक वर्ग द्वारा महिमामंडित किया जाता है। उन्होने कहा कि मोदी ने इसके लिये हजारों करोड रुपये खर्च कर एक विदेशी कंपनी को ठेका दिया था। उन्होने कहा कि यह सभी को पता है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले मोदी अनेक राज्यों के चुनाव प्रभारी रहे हैं और उन सभी राज्यों में भाजपा को पराजय का मुख देखना पडा था। उन्होने कहा कि वर्ष 1998 में मोदी मध्यप्रदेश में भी चुनाव प्रभारी थे और उस समय भाजपा को पराजय का सामना करना पडा था। एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये अनेक नारे बने हैं लेकिन यह चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि किसका स्वाहा होता है। सिंह ने भाजपा के प्रदशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की पारिवारिक स्थिति के संबंध में कल दिये गये बयान की कडी निंदा करते हुए कहा कि तोमर को इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिये था। उन्होने कहा कि तोमर हमारा मुंह नहीं खुलवाये तो अच्छा हैं, नहीं तो हमे भी उनका इतिहास बताना पडेगा कि वे कहां से और कैसे राजनीति में आये। यह पूछे जाने पर कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में राहुल गांधी को पार्टी के नेतृत्व के लिये आगे आना चाहिये, सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पहले से ही वर्ष 2014 के लिये चुनाव प्रचार समिति का कार्य देख रहे हैं और पार्टी के नेतृत्व के लिये आगे हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:36 AM
कांग्रेस में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू : कर्नाटक भाजपा

बेंगलूर। प्रदेश भाजपा ने दावा किया कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कार्यशैली के खिलाफ सत्तारूढ कांग्रेस में असंतोष पैदा हो रहा है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने यहां मुख्यमंत्री के बने रहने पर संदेह जताते हुए कहा कि कई कांग्रेसी नेताओं ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है और ‘सत्ता हस्तांतरण’ के प्रयास शुरू हो गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री गौड़ा ने कहा कि हाल में राजशेखरन (पूर्व केन्द्रीय मंत्री), रमेश कुमार (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) और मोताम्मा (पूर्व सीडब्ल्यूसी सदस्य) सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने सिद्धारमैया की कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की है। गौड़ा ने सरकार पर दो अलग अलग तरह की बातें करने का आरोप लगाया। विधान परिषद सदस्य राजशेखरन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर किसी वरिष्ठ पार्टी नेता की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित करने की मांग कर चुके हैं। यह समिति पार्टी के शासन की शैली और संस्कृति को अपनाने के लिए सिद्धारमैया सरकार का मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनके पास आतंकी हमले के लिए शहर में आतंकवादियों के घुसने की सूचना है, जबकि गृह मंत्री केजे जार्ज इन खबरों को खारिज करते हैं। सरकार में भ्रम की स्थिति है और इसमें दो अलग अलग तरह की बातें हो रही हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:39 AM
बारिश के चलते मरने वालों की संख्या बढकर 81 हुई

नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश के चलते उत्तर भारत में कई स्थानों पर बाढ आने, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाआें में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 81 हो गई है। वहीं, चार धाम यात्रा पर जा रहे हजारों श्रद्धालु अभी तक फंसे हुए हैं। भूस्खलन होने से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु फंसे हुए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में कई नदियों के उफान पर होने के चलते हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। बाढ आने, बादल फटने और भूस्खलन से उत्तराखंड में 52 लोगों की मौत हुई है जबकि समूचे राज्य में 175 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या में कई गुना बढोतरी हो सकती है क्योंकि ऐसे कई इलाके हैं जहां बचाव दल अभी तक नहीं पहुंच पाया है। रूद्रप्रयाग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। वहां 20 लोगों की मौत हुई है और अलकनंदा के तट से लगे 40 होटल सहित 73 इमारतें नदी की धारा के साथ बह गए। हिमालयी क्षेत्र में स्थित तीर्थस्थल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जा रहे कुल 71, 440 श्रद्धालु उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में फंस गए हैं। सड़क संपर्क को भारी नुकसान पहुंचने को लेकर प्रसिद्ध चार धाम यात्रा निलंबित कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चमोली में 27, 040 श्रद्धालु फंसे हुए हैं जबकि रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में क्रमश: 25,000 और 9,850 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। इसबीच, केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बाढ प्रभावित सुदूरवर्ती इलाकों में हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट, दवाइयां और कंबल गिराये गये हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:40 AM
पाकिस्तान में जनाजे पर आत्मघाती हमले में 28 लोग मरे

पेशावर। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के मरदान में आज एक जनाजे को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में एक प्रांतीय विधायक सहित कम से कम 28 लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मरदान जिला स्थित शेरगढ क्षेत्र में दोपहर में 100 से अधिक लोग एक व्यापारी के जनाजे में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे। इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विधायक इमरान खान मोहमंद के पास विस्फोटक से भरे अपने जैकेट में विस्फोट कर दिया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत यूसुफजई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधायक इमरान खान मोहम्मद हमले में मारे गए लोगों में शामिल थे।’’ अन्य अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कुल 28 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए। चिकित्सकों ने 10 घायलों की हालत गंभीर बतायी है। विस्फोट ‘नमाजे जनाजा’ की समाप्ति पर हुआ। हमले के बाद लोग अफरा तफरी में इधर उधर भाग रहे थे। एक पेट्रोल पंप मालिक हाजी अब्दुल्ला की कल रात अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके जनाजे में कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और नेता शामिल हुए थे। घायलों को मरदान और पास के जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मोहम्मद प्रांतीय एसेंबली के लिए निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। वह बाद में इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी में शामिल हो गए जो कि प्रांत में सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व करती है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने हमले की निंदा की है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:41 AM
विदेशों में गोपनीय खाते, सिर्फ ईमेल से संपर्क में रहते हैं खाताधारक

नई दिल्ली। ‘ग्राहक सिर्फ ईमेल के जरिये कोई सूचना चाहता है... डाक या फैक्स से नहीं।’ ‘इस ग्राहक को कोई भी डाक मत भेजिये, सिर्फ ईमेल से संपर्क कीजिये।’ ये ऐसी कुछ वर्गीकृत टिप्पणियां हैं जो कालेधन की पनाहगाहन माने जाने वाले विभिन्न देशों के गोपनीय बैंक खातों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर दस्तावेजों में की गयी हैं और भारत के आयकर के अधिकारी इन्हें देख कर दंग हैं। गुप्त जानकारियों के इस खजाने को कुछ समय पूर्व सार्वजनिक स्तर पर किया गया था। इस तरह टिप्पणियां ऐसे कई नाम व पतों वाले खातों को लेकर है जिनका सबंध भारत से है। सूत्रों का कहना है कि इस ‘तरीका’ खातेदारों की असली पहचान छुपाने की चाल है। भारत ने सिंगापुर सहित छह सात देशों से देशों से मामले की पड़ताल के लिए संपर्क कर चुका है। इन देशों में भारत के 500 से अधिक लोगों और इकाइयों के गोपनीय बैंक खाते होने का अंदेशा है। इन देशों से ऐसे खातों के बारे में बैंकिंग और अन्य जानकारियां मांगी जा रही हैं। संदिग्ध भारतीय इकाइयों की जांच में इस तरह की अनेक ‘ नोटिंग’ जांच अधिकारियों को देखने को मिली हैं। सूत्रों ने कहा इनमें कुछ वर्गीकृत टिप्पणियां इस प्रकार हैं, ‘कोई दस्तावेज भेजने से पहले ग्राहक को ईमेल कीजिये... डाक से किसी प्रकार का संपर्क न करें.... सिर्फ ईमेल से संपर्क करें... इसी तरह की कुछ अन्य बातें एजेंटों ने खाताधारकों के नाम के आगे लिखी हुई है।’ सूत्रों ने कहा कि ये निर्देश खाताधारकों को उनके खाते में किसी गतिविधि के बारे में सूचित करने के संबंध में अंकित किए गए थे। इन खाताधारकों की पहचान के लिए आयकर विभाग ने पहले ही अपनी फारेंसिक लैब तथा साइबर सुरक्षा इकाइयों को काम पर लगा दिया है। एक अमेरिकी समूह इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने वैश्विक स्तर पर विदेशों मेंं खोले गए तमाम गोपनीय खातों का खुलासा किया है। इसमें भारतीय उद्योगपतियों और कंपनियों से संबंधित 505 नाम व पते शामिल हैं। मुख्य रूप से ये नाम व पते दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, चंडीगढ और अन्य शहरों से जुड़े हैं। अप्रैल में आईसीआईजे के शुरआती खुलासे के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि इस वैश्विक रिपोर्ट में जिन लोगों का नाम है उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। हालांकि आईसीआईजे का कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि जिनका नाम भी इस रिपोर्ट में है उसने कर चोरी की ही हो।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:41 AM
‘दलाई की संप्रभुता की मांग आजादी का छिपा हुआ रूप’

बीजिंग। चीन का कहना है कि दलाई लामा का तिब्बत के लिए बेहतर संप्रभुता की मांग करने का ‘मध्यमार्ग’ उनकी हिमालयी मातृभूमि के लिए आजादी का छिपा हुआ रूप है। चीन के एक सरकारी थिंक टैंक ने आज यहां यह बात कही। सिचुआन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर तिब्बतन स्टडीज में प्रोफेसर यांग मिंगहोंग ने कहा, ‘दलाई लामा का राजनीतिक सिद्धांत यह है कि वह अब तिब्बत के लिए ‘आजाद’ की मांग पर जोर नहीं दे रहे, लेकिन साथ ही वह केन्द्र सरकार की जरूरतों पर भी ध्यान नहीं दे रहे और इसकी बजाय ‘बीच का रास्ता’ चाहते हैं।’ यांग ने ग्लोबल टाइम्स में लिखे एक लेख में पिछले महीने धर्मशाला में हुई तिब्बतन यूथ कांग्रेस की 15वीं आमसभा की बैठक की आलोचना करते हुए कहा, ‘चीन की केन्द्रीय सरकार का मानना है कि दलाई लामा की मध्यमार्गी नीति अब भी तिब्बत के लिए ‘आजादी’ ही है, लेकिन ढके छिपे तरीके से।’ इस वर्ष मार्च में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा सत्ता संभालने के बाद तिब्बत और दलाई लामा पर यह पहला सरकारी लेख है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:42 AM
केदारनाथ मंदिर परिसर का एक हिस्सा पानी में बहा

केदारनाथ। उत्तराखंड में भयंकर वर्षा से केदारनाथ मंदिर परिसर का एक हिस्सा पानी में बह गया है लेकिन मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्य अधिकारी अनसूया सिंह नेगी ने कहा, ‘हमें खबर मिली है कि मंदिर परिसर का एक हिस्सा बह गया है। लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। चूंकि वहां पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया जा सकता । समय पर मंदिर से सूचना मिल पाना संभव नहीं है क्योंकि संचार संपर्क टूट गए हैं।’ अधिकारी ने कहा कि प्रशासन फंसे हुए श्रद्धालुओं की मदद के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है लेकिन कठिन भौगोलिक स्थिति और बिगड़ते मौसम के चलते इन प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से बचाव दल भेजने की कोशिश चल रही है। यह मंदिर समुद्र तल से 3581 मीटर की उंचाई पर है । गौरी कुंड से 14 किलोमीटर दूर इस स्थान पर टट्टू द्वारा या ट्रेकिंग कर या फिर हेलीकॉप्टर से पहुंचा जा सकता है लेकिन खराब मौसम के चलते दोनों ही मार्ग अव्यावहारिक हैं। उत्तराखंड में आकस्मिक बाढ, बादल फटने और भूस्खलन से 52 लोगों की जान जा चुकी है और 175 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैंं । अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या कई गुणा बढ सकती है क्योंकि अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां बचाव दल नहीं पहुंच पाए हंैं। रूद्रप्रयाग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां से 20 लोगों के मरने एवं अलकनंदा नदी के तट पर स्थित 73 भवनों के बह जाने की खबर है। इन भवनों में 40 होटल थे। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थाटन के कुल 71,440 श्रद्धालु रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में फंसे हुए हैं। चार धाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है। आपदा प्रबंधन प्रशासन ने कहा कि चमोली में 27,040 श्रद्धालु फंसे हुए हैं जबकि रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में क्रमश: 25 हजार एवं 9859 यात्रियों के फंसे होने की खबर है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:42 AM
राजग में हुई टूट संप्रग के लिये चिंता का विषय नहीं - दिग्विजय

राघौगढ़ (म.प्र.)। कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि राजग में हुई टूट संप्रग की चिंता का विषय नहीं है। सिंह ने अपने गृहनगर राघौगढ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश राजनीतिक पार्टियों से चलता है, जो कुछ विचारधाराओं में विश्वास रखती हैं। सिंह ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो धार्मिक कट्टरता और तोडफोड में विश्वास रखते हैं जबकि कुछ दल सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। सिंह ने कहा कि जनता दल यू के अलग होने के बाद राजग उन राजनीतिक दलों का समूह बनकर रह गया है जो केवल धार्मिक कट्टरता में विश्वास रखते हैं। उन्होने कहा कि इन दलों में भाजपा, शिवसेना और अकाली दल हैं। उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजग से अलग होने का सही निर्णय लिया है लेकिन उन्हें यह कदम पहले ही उठा लेना चाहिये था। उन्होने कहा कि यदि नीतीश कुमार वर्ष 2009 से पहले ही राजग से अलग हो जाते तो भाजपा को संसद में और भी कम सीटें प्राप्त होतीं। एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि कांगे्रस और जदता दल यू के बीच किसी प्रकार के तालमेल के बारे में एंटोनी कमेटी ही कोई निर्णय ले सकती है। सिंह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री राजग को तो तोड ही चुके हैं और वे भाजपा को तोडने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें देश को तोडने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:43 AM
कांग्रेस के संचार प्रबंधकों की 25 जून को होगी बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस के संचार प्रबंधकों की 25 जून को बैठक होगी जिसमें 2014 के आम चुनाव से पहले पार्टी की मीडिया रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने पार्टी प्रवक्ताओं और टीवी पर चर्चाओं में पैनल सदस्य के रूप में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की है। चूकि आधे से अधिक प्रवक्ता और पैनल सदस्य बैठक में शरीक नहीं हो सके क्योंकि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी इसलिए माकन ने 25 जून को एक और बैठक बुलाई है। राहुल गांधी जनवरी में पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से मीडिया में कांग्रेस की मौजूदगी को बेहतर बनाने में रूचि ले रहे हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग का अब संचार विभाग के नाम से दोबारा नामकरण किया गया है और सोशल मीडिया पर पार्टी की मौजूदगी बढाने पर स्पष्ट जोर है। इस बारे में आज भी संकेत मिला, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बातचीत पर कांग्रेस के बयान के अंश माकन ने ट्वीट किए। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ट्विटर पर ‘फेंकूनामा’ नाम से एक पोस्ट भी शुरू करने की योजना बना रही है, ताकि नरेन्द्र मोदी के विकास के झूठे दावों को लेकर उन पर हमला किया जा सके।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:43 AM
मोदी ने चुनाव अभियान समिति प्रमुख के रूप में की पहली बैठक

नई दिल्ली। भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के नाते नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ पहली बैठक की जिसमें कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की रणनीति के खाके पर विचार विमर्श किया। उन्होंने महासचिवों से कहा कि वे इस साल छह राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों और उसके बाद होेने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में सुझाव दें कि उनमें भाजपा क्या रणनीति अपनाए जिससे विजय मिले। सूत्रों ने कहा कि मोदी ने पार्टी मुख्यालय में महासचिवों के साथ बैठक करके यह संदेश देने का प्रयास किया है कि वह केवल इस या उस गुट के चुनिंदा नेताओं से नहीं मिल रहे हैं। बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि आज के मुद्दों पर आगे विचार विमर्श के लिए वह कुछ दिन बाद फिर मिलें। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकते हैं। बताया जाता है कि इस बारे में सभी निर्णय राजनाथ, मोदी और अन्य वरिष्ट नेताओें के साथ विचार विमर्श करके किए जाएंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव की रणनीति केवल एक बैठक में नहीं बन सकती। इसके लिए आने वाले दिनों में कई दौर की बैठकें होंगी। इस साल मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ, झारखंड और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। जे पी नड्डा और वरूण गांधी के अलावा पार्टी के सभी महासचिव इस बैठक में उपस्थित थे। नड्डा और वरूण विदेश गए हुए हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:43 AM
इंटरनेट डाटा की अमेरिकी निगरानी के खिलाफ जनहित याचिका

नई दिल्ली। अमेकिरी खुफिया एजेन्सी द्वारा देश के इंटरनेट डाटा की निगरानी करने का मसला आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया। न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर इस मामले में उन इंटरनेट कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है जो निजता के अधिकार और करार के प्रावधानों का उल्लंघन करके विदेशी प्राधिकरणों के साथ सूचनाएं साझा कर रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के पूर्व डीन प्रो एस एन सिंह ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि इतने बड़े पैमाने पर अमेरिकी विभागों द्वारा कथित जासूसी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये घातक है और इसलिए इस मामले में न्यायालय को हस्तक्षेप करना चाहिए। वकील विरोग गुप्ता के जरिये दायर याचिका में कहा गया है, ‘खबरों के अनुसार भारतीय उपभोक्ताओं के साथ हस्ताक्षरित समझौते के तहत भारत में कार्यरत अमेरिका स्थित नौ इंटरनेट कंपनियों ने भारतीय उपभोक्ताओं की सहमति के बगैर ही 6.3 अरब सूचनायें और डाटा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी के साथ साझा किये हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा इतने बड़े पैमाने पर ऐसी जासूसी निजता के मानदंडों के खिलाफ ही नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी घातक है।’ सिंह ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध बताते हुये कहा है कि सरकार के आधिकारिक संदेश अमेरिकी निगरानी में आ गये हैं क्योंकि वे निजी इंटरनेट कंपनियों की सेवाओं का उपयोग करते हैं। उन्होंने याचिका में मुंबई हमले के बाद माइक्रोसाफ्ट कार्प के हॉटमेल के पते से जारी प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान का भी हवाला दिया है।

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:44 AM
हरभजन ने भारत तिब्बत पुलिस सराहना की

जोशीमठ। उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही के बीच फंसे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज यहां धार्मिक यात्रा के दौरान फंस गए तीर्थयात्रियों की मदद करने के लिये भारत तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) की जमकर सराहना की। हरभजन सिंह ने आज यहां संवाददाओं से कहा, ‘हम बहुत भाग्यशाली हंै कि हम यहां भारत तिब्बत पुलिस बल के शिविर में पहुंच गए। इन्होंने अनेक तीर्थयात्रियों की जान बचाई है। मैं आईटीबीपी के जवानों को इतना अच्छा काम करने के लिये धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यहां यात्रा पर आया था। भारी बरिश से हुई तबाही के चलते हजारों तीर्थयात्री रास्ते में ही फंस गए। मैं भाग्यशाली हूं कि सुरक्षित जगह पहुंच गया। मुझे अभी पता नहीं है कि मैं तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब तक जा पाऊंगा या नहीं।’
फंसे हुए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का हौसला बढ़ाया हरभजन ने
जोशीमठ में फंसे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईटीबीपी के कर्मचारियों के साथ मिलकर परामर्शदाता की भूमिका निभाई और भीषण बारिश और बाढ के कारण फंसे कई तीर्थयात्रियों से मिले। पिछले तीन दिन से हरभजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जोशीमठ स्थित शिवर में रह रहे हैं। वह हेमकुंड साहिब गुरूदारा जा रहे थे लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं पहुंच सके। यह क्रिकेटर आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बल के बैरक और परिसर में गया जहां फंसे हुए तीर्थयात्रियों को खाना और दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हरभजन ने यहां लोगों से बात की। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उसने उनसे (तीर्थयात्रियों और पर्यटकों) कहा कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा और आईटीबीपी के कर्मचारी और अन्य अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने उन्हें खाना और पानी दिया और उनके साथ समय बिताया।’

Dark Saint Alaick
19-06-2013, 05:45 AM
अदालत ने इशरत मामले में सीबीआई को 4 जुलाई तक आरोपपत्र दाखिल करने को कहा

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने आज सीबीआई को साल 2004 के इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में एजेंसी की जांच को दुरस्त करने का तथा 4 जुलाई तक मामले में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने यह आदेश भी दिया कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश वर्मा को 23 जून से वापस राज्य सरकार की सेवा में भेजा जाए। वर्मा मामले में जांच कर रहे अधिकारियों में शामिल हैं। न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी की खंडपीठ ने सीबीआई से कहा कि जांच में और आरोपपत्र दाखिल करने में काफी देरी होने के नतीजतन आरोपियों को जमानत पर छोड़ा जा रहा है। पीठ ने कहा, ‘एजेंसी को इस मामले में चार जुलाई तक आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है ताकि अन्य किसी आरोपी को समय निकलने के चलते जमानत का फायदा नहीं मिले।’ जांच एजेंसी द्वारा अभी तक हुई जांच के तरीके पर टिप्पणी करते हुए अदालत ने कहा कि सीबीआई को मुठभेड़ में जान गंवाने वाले लोगों के स्तर जैसे अन्य पहलुओं के बजाय उसकी वास्तविकता पर ध्यान देने की जरूरत है। अदालत ने कहा, ‘हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जांच पटरी पर रहे ताकि सचाई सामने आ सके।’ प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश वर्मा की सेवाएं सीबीआई द्वारा लिये जाने पर अदालत ने कहा कि सीबीआई को वर्मा की सेवाएं लेने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। अदालत ने कहा, ‘हम निर्देश देते हैं कि उनकी सेवाएं सीबीआई को केवल 23 जून तक उपलब्ध रहेंगी और अगली तारीख से वह वापस राज्य सरकार को रिपोर्ट करेंगे।’ अदालत ने सीबीआई को 26 जून तक एक अनुपालन रिपोर्ट भी दाखिल करने का आदेश दिया है जिस दिन मामले में अगली सुनवाई होनी है। सीबीआई ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच अपने हाथ में ले ली थी। डीआईजी डीजी वंजारा के नेतृत्व में अपराध शाखा के एक दल ने 15 जून, 2004 को कथित तौर पर शहर के बाहरी इलाके में 19 वर्षीय इशरत, जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लै, अमजद अली राणा और जीशान जौहर को मार गिराया था। पिछली सुनवाई में अदालत ने एक सीडी (मुठभेड़ में मारे गए लोगों और उनके पाकिस्तानी आकाओं के बीच हुई कथित बातचीत) को रिकार्ड में रखने का प्रयास करने के लिए राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया और उससे कहा कि वह प्रमाणों को सीबीआई के समक्ष पेश करे। गुजरात सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) तुषार मेहता ने अदालत से सीडी को रिकार्ड पर लेने का अनुरोध किया अ*ैर दावा किया कि यह एक ‘स्पष्ट’ प्रमाण है कि मारे गए लोग आतंकवादी हैं तथा मुठभेड़ वास्तविक थी। सीबीआई ने निलंबित आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा (सोहराबुद्दी मुठभेड़ मामले में प्रमुख आरोपी) को पिछले एक माह में गिरफ्तार किया। वह इस समय न्यायिक हिरासत के तहत साबरमती जेल में बंद हैं। इससे पहले केन्द्रीय एजेंसी ने उनसे पांच दिन हिरासत में पूछताछ की थी। सीबीआई ने खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक राजेन्द्र कुमार को तलब किया और उनसे पूछताछ की। यह पूछताछ मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित तौर पर मारने के लिए चार ‘आतंकवादियों’ के गुजरात में प्रवेश करने सम्बंधित खुफिया सूचना के सिलसिले में की गई।