PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 [17] 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:39 PM
श्रीलंका यूएनएचआरसी बैठकों के लिए तैयार

कोलंबो। श्रीलंका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जिनीवा में होने वाली बैठक के लिए तैयार है जहां वह युद्ध के बाद सुलह समझौते की प्रक्रिया, पुनर्वास और पुनर्बसाहट के अपने शानदार रिकार्ड को पेश करेगा। श्रीलंकाई सरकार के विधि सलाहकार मोहन पेइरिस ने बताया कि श्रीलंका ने सुलह समझौता आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए उच्च स्तर पर कदम उठाए हैं। पेइरिस की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने पिछले सप्ताह ही श्रीलंका सरकार को संदेश दिया था कि अमेरिका आयोग की सिफारिशों को लेकर श्रीलंका के खिलाफ एक प्रस्ताव का समर्थन करने की योजना बना रहा है श्रीलंका पहले ही विश्वास जता चुका है कि वह इस प्रस्ताव को देश के हित में मोड़ने में कामयाब होगा। यह प्रस्ताव 27 फरवरी को जिनेवा में बैठक में रखा जाएगा। लिट्टे के साथ संघर्ष के अंतिम चरण के दौरान श्रीलंका के मानवाधिकार रिकार्ड को लेकर बेहद अंतर्राष्ट्रीय दबाव रहा है। दोनों पक्षों के बीच यह संघर्ष मई 2009 में समाप्त हुआ था।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:40 PM
चीन में इस्पात संयंत्र में विस्फोट में 13 की मौत

बीजिंग। चीन के उत्तर पूर्वी लायोनिंग प्रांत में एक इस्पात संयंत्र में विस्फोट के चलते 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अनशान शहर में अनगांग हैवी मशीनरी कम्पनी के स्वामित्व वाले इस्पात ढलाई संयंत्र में विस्फोट हुआ। दस लोगों को मृत पाया गया जबकि बचावकर्मियों ने तीन और लापता लोगों के शव निकाले। सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी है। घटना में घायल 17 अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:40 PM
थाइलैंड में मारे गए संदिग्ध आतंकवादी

याला। थाइलैंड के सुदूर दक्षिणी हिस्से में तीन संदिग्ध मुस्लिम आतंकवादियों को सैनिकों ने मार गिराया। इन आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया था। पुलिस विभाग के कर्नल मानित यिमसाई ने कहा कि मारे गए तीनों उन छह लोगों में शामिल थे जिन्होंने पट्टनी प्रांत के पनारे जिले की चौकी पर गोलीबारी की थी। पट्टनी उन तीन प्रांतों में शामिल है जहां बीते आठ सालों से अशांति कायम है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की जगह पर तीन लोगों को गोलियों से मार गिराया गया। हमने आग्नेयास्त्र जैसे कई सबूत जब्त किए हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:41 PM
उत्तर कोरिया के दूत बीजिंग पहुंचे

बीजिंग। उत्तर कोरिया के प्रशासक किम जोंग इल के निधन के बाद अमेरिका के साथ पहली परमाणु वार्ता से पूर्व, प्योंगयांग के शीर्ष परमाणु दूत मंगलवार को बीजिंग पहुंचे। पहले उप विदेश मंत्री किम की ग्वान गुरुवार को अमेरिकी दूत ग्लेन डेविस से बीजिंग में मुलाकात करेंगे। यह इस तरह की वार्ता का तीसरा दौर है लेकिन दिसंबर में किम का देहांत होने के बाद पहला यह दौर होगा। बातचीत का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम सम्बंधी छह देशों की निरस्त्रीकरण वार्ता पुन: शुरू करना है। यह देखने के लिए वार्ता पर सबकी नजर है कि उत्तर कोरिया के नए युवा नेता किम जोंग उन लंबे से चले आ रहे परमाणु गतिरोध को कैसे दूर करते हैं। उत्तर कोरिया वर्ष 2009 में बातचीत से अलग हो गया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:43 PM
पाकिस्तान में घरेलू हिंसा अब दंडनीय अपराध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद ने एक ऐतिहासिक विधेयक पारित किया है, जिसके तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को आपराधिक हमला माना जाएगा और इसके लिए जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा। घरेलू हिंसा (निवारण एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत सीनेट में जो विधेयक पारित किया गया, उसके तहत किसी महिला या बच्चे की पिटाई करने में किसी व्यक्ति को दोषी पाए जाने के बाद कम से कम छह महीने की सजा होगी और कम से कम 1,00,000 लाख रुपया जुर्माना लगाया जा सकेगा। यह संरक्षण घरों में काम करने वाले नौकर-नौकरानियों के लिए भी होगा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस विधेयक को सीनेटर नीलोफर बख्तियार ने पेश किया था और इसे संसद के ऊपरी सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। गौरतलब है कि संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली 2009 में इस विधेयक को पहले ही पारित किया जा चुका है और अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मुहर लगने पर यह कानून का रूप लेगा। इस तरह के कानून के अभाव में पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकती थी, जो अपनी पत्नी या बच्चों को पीटता था क्योंकि इसे घरेलू मामला माना जाता था।
अमेरिकी कांग्रेस में बलूचिस्तान पर विधेयक पेश किए जाने की निंदा
अमेरिकी कांग्रेस में बलूचिस्तान के लोगों के लिए आत्म-निर्णय के अधिकार सम्बंधी विधेयक पेश किए जाने के बीच पंजाब प्रांत के राजनीतिक दलों ने विधान सभा में प्रस्ताव पेश कर इस विवादास्पद विधेयक की निंदा की है। ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि पंजाब का यह सम्माननीय सदन अमेरिकी कांग्रेस की ओर से मंजूर विधेयक को गैर-जरूरी और पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी करार देता है। देश के लोग इस विधेयक पर अपनी चिंताएं जाहिर कर रहे हैं। प्रस्ताव में कहा गया कि इस सदन का मानना है कि विधेयक अमेरिकी कांग्रेस में राजनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति की मंशा से पेश किया गया है जबकि कांग्रेस के किसी भी सदस्य ने आज तक न तो कश्मीर में मानवाधिकार हनन के खिलाफ कोई प्रस्ताव पेश किया, न ही आफिया सिद्दीकी को कैद या इराक में अमानवीय हत्याओं के खिलाफ कोई प्रस्ताव पेश किया।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:44 PM
बढ़ सकता है संपत्ति कर का दायरा
महंगी पेंटिंग, घड़ियों और विदेशी बैंकों में जमा पूंजी पर लग सकता है संपत्ति कर

नई दिल्ली। विदेशों में जमा कालेधन के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सरकार संपत्ति कर का दायरा बढ़ा सकती है। विदेशी बैंको में जमा धन के अलावा सरकार पेंटिंग, मूर्ति (वास्तुशिल्प) और मंहगी घड़ियों को संपत्ति कर के दायरे में ले सकती है। संपत्ति कर के दायरे के विस्तार का प्रस्ताव प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) का हिस्सा है। इससे सम्बंधित विधेयक फिलहाल संसद की स्थाई समिति के विचाराधीन है। डीटीसी में प्रस्तावित ऐसे कुछ प्रावधानों को 2012-13 के आम बजट में शामिल किया जा सकता है। प्रस्ताव के मुताबिक संपत्ति कर कानून के तहत उल्लिखित एक करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की करयोग्य वस्तुओं पर एक फीसद की दर से संपत्ति कर लगाया जाएगा। फिलहाल यह सीमा 30 लाख रुपए है। वित्त मंत्रालय ने एक नोट में कहा कि ‘संपत्ति कर लगाने के मामले में करयोग्य संपत्ति, व्यक्तिगत मामलों में देश से बाहर बैंक में जमा राशि और बैंक में जमा ऐसी राशि शामिल है, जिसकी सूचना नहीं दी गई है। नोट में कहा गया कि यह काले धन का पता लगाने की कुछ नई पहलों में से एक है। संपत्ति कर के दायरे में जो अन्य संपत्तियां आएंगी उनमें कार, याच, हेलीकॉप्टर, विमान, जेवरात, सर्राफा, पुरातात्विक संग्रह, पेंटिंग और मूर्ति (वास्तुशिल्प) शामिल हैं। 50,000 रुपए से महंगी घड़ियों और दो लाख रुपए से ज्यादा की नकदी पर संपत्ति कर लगेगा। जहां तक रीयल एस्टेट का सवाल है तो डीटीसी में साफ है कि रिहायशी मकानों, व्यावसायिक परिसरों और वित्त वर्ष के कम से कम 300 दिन के लिए किराए पर दी गई अचल संपत्ति पर संपत्ति कर नहीं लगेगा। हालांकि किसी नगर निगम या छावनी बोर्ड के 25 किलोमीटर के इलाके की कोई भी शहरी जमीन या फार्म हाउस को संपत्ति कर के दायरे में शामिल किया जाएगा। डीटीसी ने कहा कि शाही परिवारों की जमीनों और जेवरात पर संपत्ति कर नहीं लगेगा। इस दस्तावेज में कहा गया कि डीटीसी में करदाता के लिए विदेश में अपने निवेश और किसी कंपनी या इकाई में भागीदारी का ब्यौरा देना अनिवार्य बना दिया गया है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की विदेशी ट्रस्ट या कंपनी में भागीदारी है तो उसे नई कर प्रणाली के तहत कर योग्य परिसंपत्ति में बनाने का प्रस्ताव है। सरकार को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष के दौरान इन प्रस्तावों पर संसद की मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि डीटीसी को संसद की मंजूरी मिलनी बाकी है, लेकिन इसके कुछ प्रावधानों को 16 मार्च को पेश हो रहे आगामी बजट में शामिल किया जा सकता है। डीटीसी विधेयक अगस्त 2010 को लोकसभा में पेश किया गया था, जिसे 50 साल पुराने आय कर कानून के स्थान पर लागू करने का प्रस्ताव है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:44 PM
पांच लाख रुपए सालाना वेतन तक रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जिन कर्मचारियों का वेतन पांच लाख रुपए सालाना तक है उन्हें इस साल से आयकर रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। देश भर में लगभग 85 लाख वेतनभोगी कर्मचारी ऐसे हैं, जिनका वेतन (अन्य आय सहित) पांच लाख रुपए से अधिक नहीं है। अधिसूचना में कहा गया है कि अगर किसी करदाता की सालाना आय पांच लाख रुपए होती है तो उसे आकलन वर्ष 2012-13 से रिटर्न दाखिल नहीं करना होगा। इस आय में वेतन तथा अन्य स्रोतों से आय शामिल है। आय के अन्य स्रोतों में बैंक बचत खाते से ब्याज शामिल है, लेकिन यह छूट तभी दी जाएगी अगर व्यक्ति विशेष को अपने नियोक्ता से फार्म 16 के रूप में कर कटौती का प्रमाण पत्र मिलता है। हालांकि आयकर कर रिफंड का दावा करने के लिए रिटर्न दाखिल करना होगा। उल्लेखनीय है कि इस अधिसूचना से पहले सभी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य था। सूत्रों के अनुसार सरकारी स्तर पर यह माना गया कि आय का दूसरा स्रोत नहीं होने की स्थिति में रिटर्न दाखिल करना मौजूदा सूचनाओं का दोहराव भर है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:45 PM
डे हत्याकांड में जिग्ना वोरा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

मुंबई। वरिष्ठ संवाददाता ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में कथित भूमिका निभाने को लेकर पत्रकार जिग्ना वोरा के खिलाफ मुंबई अपराध शाखा ने मंगलवार को मकोका और अन्य दंड संहिताओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया। जिग्ना पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) एवं शस्त्र अधिनियम के अलावा हत्या, आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। विशेष मकोका अदालत ने आज आरोपपत्र पर संज्ञान लिया और सभी आरोपियों की हिरासत 12 मार्च के लिए बढ़ा दी। मिड डे अखबार के पत्रकार जे डे हत्याकांड की जांच कर रही अपराध शाखा ने तीन दिसंबर को इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोपपत्र दाखिल किया था। इन 12 आरोपियों में भगोड़ा घोषित अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का नाम भी शामिल था। ‘एशियन एज’ अखबार की ब्यूरो उप प्रमुख जिग्ना को मकोका के तहत 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। दिवंगत पत्रकार की मोटरसाइकिल का नंबर और पता छोटा राजन को मुहैया करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आरोपपत्र में प्रत्येक आरोपी की भूमिका के बारे में बताया गया है, लेकिन इसमें जिग्ना का जिक्र नहीं है, जिनके नाम का उल्लेख पूरक आरोपपत्र में किया गया है। पुलिस ने उनका मोबाइल फोन और कंप्यूटर रिकार्ड जब्त कर लिया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:46 PM
राष्ट्रपति के पुत्र से पुलिस ने की पूछताछ
एक करोड़ रुपए हुए थे जब्त

अमरावती। अमरावती पुलिस ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले एक करोड़ रुपए जब्त किए जाने के मामले में मंगलवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के पुत्र और कांग्रेस के विधायक रावसाहेब शेखावत से पूछताछ की। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव गणेश पाटिल और वकीलों के साथ शेखावत मंगलवार सुबह पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे जहां मामले में उनका बयान दर्ज किया गया। अमरावती के पुलिस आयुक्त अमितेष कुमार ने बताया कि हमने जब्त किए गए धन के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की और शेखावत ने दोहराया कि यह राशि पार्टी की थी। उन्होंने कहा कि जांच महत्वपूर्ण स्थिति में है और हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शेखावत ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा भेजी गई एक करोड़ रुपए की राशि के लेनदेन का ब्यौरा, सभी सम्बंधित दस्तावेज और उसे खर्च किए जाने का विवरण जरूरत के अनुसार उन्होंने पुलिस को दे दिया है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:48 PM
इस्तेमाल के समय के हिसाब से बिजली दरें तय कर सकती है सरकार

नई दिल्ली। देश में बिजली की स्थिति में सुधार के विभिन्न उपायों के तहत सरकार इस्तेमाल के समय के हिसाब से बिजली की अलग-अलग दरे तय कर सकती है। एक अप्रैल से शुरू हो रही 12वीं पंचवर्षीय योजना में सरकार इस तरह का उपाय कर सकती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘12वीं योजनावधि में बिजली क्षेत्र में मांग पक्ष के प्रबंधन की पहल पर ध्यान दिया जाएगा।’ मांग पक्ष प्रबंधन परियोजना का मकसद उर्जा दक्षता हासिल करना है, जिससे आपूर्ति के हिसाब से बिजली की मांग को पूरा किया जा सकेगा। इसमें कहा गया है कि मांग पक्ष प्रबंधन से उर्जा की बचत करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:52 PM
परमाणु गतिविधियों पर कोई समझौता नहीं करेगा ईरान

तेहरान। ईरान ने कहा है कि वह अपनी परमाणु गतिविधियों की कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा, लेकिन संकट को खत्म करने के मकसद से बातचीत जरूर करेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त ने कहा कि सुरक्षा परिषद के पांचों स्थाई सदस्यों एवं जर्मनी के साथ होने वाली वार्ता के एजेंडे में ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों का मुद्दा शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग यह है कि तकनीक का शांतिपूर्ण मकसद के लिए इस्तेमाल हमारा अधिकार है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इन दिनों तनाव काफी बढ़ गया है। मेहमानपरस्त की ओर से यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब आईएईए के अधिकारियों का ईरान दौरा चल रहा है। इसराइल की ओर से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर बातचीत से स्थिति को नियंत्रित रखने के प्रयास भी तेज हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:53 PM
दिल्ली विस्फोट के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में पिछले वर्ष सात सितम्बर को हुए विस्फोट के आरोप में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 17 लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हुए थे। विस्फोट की जांच कर रही एनआईए के जांच दल ने किश्तवाड के शीशा गांव में दिल्ली विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अयूब के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर राशिद के पास जो सिम कार्ड मिला है वह अयूब के नाम जारी किया गया है। अयूब को हिरासत में लेकर इससे पूछताछ की जा रही है। विस्फोट के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:55 PM
भारत-पाक ने परमाणु हथियार हादसों सम्बंधी करार की अवधि बढ़ाई

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु हथियार समझौते से जुड़े हादसों से उत्पन्न खतरों को कम करने सम्बंधी समझौते की अवधि को और पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की। दोनों देशों ने इस समझौते की अवधि को और पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया जिसका मकसद परमाणु हथियारों से जुड़े हादसों के खतरे को कम करना है। इस समझौते की अवधि सोमवार को समाप्त हो चुकी है। इस्लामाबाद में 27 दिसम्बर 2011 को दोनों पक्षों के बीच परमाणु विश्वास निर्माण उपायों पर हुई द्विपक्षीय विशेषज्ञ स्तरीय छह दौर की वार्ता के दौरान बनी सहमति के अनुसार यह फैसला लिया गया है। भारतीय गणतंत्र तथा पाकिस्तान इस्लामिक गणतंत्र के बीच हुए समझौते के अनुच्छेद आठ के अनुसार दोनों पक्ष और पांच साल की अवधि के लिए इस समझौते को विस्तार देने पर सहमत हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में एक बयान में यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच यह समझौता 21 फरवरी 2007 को हुआ था। यह समझौता शुरुआती पांच साल की अवधि के लिए 21 फरवरी 2007 को प्रभाव में आया था। पाकिस्तान विदेश विभाग ने इस्लामाबाद में अलग से जारी एक बयान में कहा है कि इसका मकसद परमाणु हथियारों सम्बंधी हादसों से उत्पन्न खतरे को कम करना है। दिसम्बर में हुई वार्ता के दौरान भारत और पाकिस्तान ने बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षणों की पूर्व अधिसूचना सम्बंधी समझौते तथा परमाणु हथियारों सम्बंधी हादसों के खतरे को कम करने सम्बंधी समझौते की अवधि बढ़ाने के प्रस्तावों पर आगे बढ़ने का फैसला किया था। इस बैठक में दोनों पक्षों ने मौजूदा परमाणु और पारम्परिक सीबीएम की विस्तार से समीक्षा की और उन क्षेत्रों में अतिरिक्त उपायों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जहां दोनों देश आगे कदम बढ़ा सकते हैं। इन वार्ताओं में दोनों देशों के नौसैन्य पोतों को लेकर समुद्र में घटनाओं को रोकने सम्बंधी समझौते का प्रस्ताव भी आया। परमाणु तथा पारम्परिक सीबीएम पर चर्चा दोनों देशों के बीच दो साल के अंतराल के बाद पिछले साल शुरू हुई शांति वार्ता प्रक्रिया का हिस्सा है। वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमलों के बाद यह शांति प्रक्रिया ठप पड़ गई थी। इन हमलों के लिए पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तय्यबा आतंकवादी संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:57 PM
बहरीन के भारतीय स्कूल को मिलेंगे 600 आकाश

दुबई। बहरीन स्थित एक भारतीय स्कूल के छात्रों को जल्दी ही भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विकसित विश्व का सबसे सस्ता टैबलेट कम्प्यूटर ‘आकाश’ मिलेगा। स्कूल के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अब्राहम जॉन ने कहा कि बहरीन स्थित भारतीय स्कूल के कक्षा 12वीं के प्रत्येक छात्र को जल्दी ही टैबलेट कम्प्यूटर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 600 आकाश लैपटॉप छात्रों को दिया जाएगा। जॉन ने बहरीन के गल्फ डेली न्यूज को बताया कि इससे छात्र अपना ज्ञान बढ़ाने में, अपनी योजनाओं और शिक्षकों और विशेषज्ञों से सीखने और अपने दृष्टिकोण को विस्तार देने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि यह लैपटॉप परीक्षाओं में बाहरी ज्ञान को बढ़ाने में काफी सहायक होगा और छात्रों को सूचना के आधार पर निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह लैपटॉप पहले कक्षा 12 वीं के छात्रों को दिया जाएगा उसके बाद यह कक्षा 11वीं के छात्रों को दिया जाएगा। जॉन ने कहा कि यह वितरण भारतीय सरकार के निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। आकाश कम कीमत वाला टैबलेट कम्प्यूटर है। सात इंच के टच स्कीन वाले इस कम्प्यूटर की कीमत लगभग 35 अमेरिकी डॉलर है। इसे नई दिल्ली में पांच अक्टूबर 2011 को शुरू किया गया था।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:58 PM
बंद हो ईवीएम का उपयोग : स्वामी

भोपाल। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि चुनावों में वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के उपयोग के सख्त खिलाफ हैं और उन्हें उम्मीद है कि अदालत में इस बारे में अवश्य सफलता मिलेगी। स्वामी ने यहां पत्रकार भवन में ‘पे्रस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है और वर्ष 2009 के पिछले लोकसभा चुनाव में इसी तरीके से कांग्रेस को 90 अतिरिक्त सीटों पर जीत हासिल हुई थी। उन्होंने कहा कि ईवीएम के लिए ‘माइक्रो कंट्रोलर’ की जापान द्वारा हमें आपूर्ति की जाती है और मजेदार बात यह है कि जापान में मतपत्रों के जरिए ही चुनाव होता है और वहां ईवीएम का उपयोग नहीं होता। उन्होने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि भारत सरकार से जापान को ‘माइक्रो कंट्रोलर’ आपूर्ति का आदेश दिया जाता है, इसलिए वह उसमें सत्ता पक्ष के लाभ के लिए गड़बड़ी की व्यवस्था कर सकता है। स्वामी ने कहा कि जिन देशों में लोकतंत्र मजबूत है, उनमें कहीं भी ईवीएम के जरिए चुनाव कार्य सम्पन्न नहीं कराया जाता। इनमें अमेरिका, जापान, जर्मनी आदि कई देश शामिल हैं, केवल अफ्रीका के कुछ देशों में इसका उपयोग होता है।

Dark Saint Alaick
21-02-2012, 11:58 PM
आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कथित रक्षा सम्बंधी दस्तावेजों के साथ एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि कोलकाता में रह रहे कामरान अकबर को सूचना के आधार पर 13 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप पकड़ा गया। बताया जाता है कि उसके पास रक्षा सम्बंधी कुछ दस्तावेज थे। मूलत: कराची के रहने वाले अकबर ने एक भारतीय नागरिक से विवाह किया और उसके पास भारतीय पासपोर्ट भी है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:27 AM
‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ से अभिनय शुरू करेंगे बोमन ईरानी के पुत्र

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे केयोज अब करण जौहर की अगली फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरु करेंगे। केयोज ने करीना कपूर और इमरान खान अभिनीत फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था। अब उन्होंने करण जौहर की फिल्म साइन की है। हांलाकि उनके रोल के बारे में अभी कछ खुलासा नहीं किया गया है। करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सूचना दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ बोमन ईरानी के प्रतिभाशाली पुत्र केयोज को ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ के साथ पर्दे पर ला रहे हैं ।’’ उन्होंने इस नवोदित अभिनेता की तस्वीर भी पोस्ट की। इस फिल्म से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन और और नवोदित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर भी शुरु हो रहा है। सिद्धार्थ और वरुण ने साथ साथ करण के साथ ‘माई नेम इज खान’ के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसका निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शन’ कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:29 AM
गंगा विकास प्राधिकरण की राशि का हिसाब दें प्रधानमंत्री : राजेन्द्र सिंह

हरिद्वार। गंगा विकास प्राधिकरण ने तीन साल में 3,000 करोड़ रुपये की बंदर बांट कर डाली, ये बंदरबांट कहां और कैसे की गयी इस बात का जवाब प्रधानमंत्री स्वयं दें अन्यथा हम सभी सदस्य प्राधिकरण से अलग हो जाएंगे। जलपुरूष की उपाधि से सम्मानित राजेन्द्र सिंह ने हरिद्वार के मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख और शर्म है कि मै गंगा विकास प्राधिकरण का सदस्य हूं। हम नौ सदस्यों में से सात सदस्य दो बार अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को दे चुके हैं और हम भगोडे नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने फिलहाल हम से बातचीत के लिये तय 16 फरवरी की तिथि को चुनाव के मद्देनजर आगे बढा दिया है। अगली बैठक में प्रधानमंत्री से इस बात का जवाब मांगा जाएगा। जलपुरूष राजेन्द्र सिंह ने कहा मेरे सहित अनशनरत स्वामी ज्ञान स्वरूपसानन्द, स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद भीक्षु गंगाप्रिय तथा कृष्णाप्रियानन्द ब्रह्मचारी पुर्नजन्म में विश्वास रखते है। गंगा की रक्षा में लडते लडते मर जाने पर पुन: जन्म लेकर अपनी लडाई जारी रखने का संकल्प लेकर पांच लोगों ने अपना तप शुरू किया है, जिसका अंजाम चाहे जो भी हो। हम सरकार की वादा खिलाफी और गंगा पर जल विद्युत परियोजनाओं के विरोध में अपना तप जारी रखेंगे । स्वामी ज्ञान स्वरूपसानन्द के अनशन को समर्थन देने सिंगोली भटवाडी जल विद्युत परियोजना तथा फाटा जल विद्युत परियोजना का विरोध कर रहे केदार घाटी के प्रतिनीधियों का एक दल भी हरिद्वार मातृसदन पहुंचा।
दल की प्रतिनिधि सुशीला बहन ने कहा हमने उत्तराखंड मांगा था उजडाखंड नहीं, सिंगोली भटवाडी जल विद्युत परियोजना की 99 मेगावाट विद्युत उत्पन्न करने वाली परियोजना के लिए 12 किलो मीटर पहाडों में सुरंग खोद कर गंगा को सुरंग में कैद किया जा रहा है। पहाडों में होते विस्फोटों से हमारे लाखों रुपये कीमत के मकान और खेत तबाह हो गये है। जिनकी एवज में आठ हजार रुपये मुआवजे की बात कही जा रही है। विकास के नाम पर विनाश का जाल बुनती सरकारों ने हमसे हमारे परम्परागत जीवन यापन के साधन छीन कर हमें बेबस और लाचार बना दिया है। त्राहि - त्राहि करती 32 ग्राम सभाओं की जनता में सरकारें और प्रशासन फूट डाल कर सबके अधिकर छीनने पर उतारू है। सिंगोली भटवाडी परियोजना के विरोध में 65 दिन तक जेल में रहे सेना रिटायर्ड नायक जगमोहन सिंह झींकवाण, वन के सरपंच जगदीश सिंह राणा ने कहा ग्राम प्रधानों की एनओसी के बिना जल विद्युत परियोजनाओं पर लाभ लगातार जारी है। अंधेर गर्दी के आलम में कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। सिंगोली भटवाडी परियोजना को स्थान परिवर्तन कर सिंगोली राईडी में काम चल रहा है लेकिन कोई देखने सुनने-वाला नहीं है। हमारे जल स्रोत खेत नहरें सब बन्द कर दी गयी हैं। पुलिस के साथ मिल कर जनता से जोर जर्बदस्ती का खेल चल रहा है। उन्होंने सामाजिक संगठनों से आगे आकर अपनी मदद की गुहार लगाई।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:36 AM
अदालतों को चुनावी राजनीति नियंत्रित करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता : भाजपा

नयी दिल्ली। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई का अधिकार चुनाव आयोग की बजाए अदालतों को दिए जाने के केन्द्र के कथित प्रस्ताव का भाजपा ने आज पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि अदालतों को चुनावी राजनीति को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने यहां कहा, ‘‘ऐसी सुगबुगाहट है कि केन्द्र ऐसा कानून बनाने के चक्कर में है जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलो में कार्रवाई करने का अधिकार चुनाव आयोग की बजाए अदालतों को दे दिया जाए। केन्द्र ऐसा करके एक ओर चुनाव आयोग के अधिकार सीमित करने और दूसरी ओर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई को अदालतों में आठ-दस साल लटकने देने की मंशा रखता है।’’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों संबंधी मंत्रियों के एक समूह में इस बारे में विचार किए जाने की खबरें हैं। इन खबरों पर अपनी पार्टी के रूख को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अदालत को चुनावी राजनीति को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है।’’ इस तर्क को उन्होंने गलत बताया कि चुनाव आचार संहिता के मामलों में कार्रवाई करना चुनाव आयोग पर संवैधानिक रूप से लागू नहीं होता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत आयोग को यह अधिकार प्राप्त है। सलमान खुर्शीद और बेनी प्रसाद वर्मा जैसे केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किए जाने का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस के नेता आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और ऐसा करने की खुली छूट देने के लिए ही चुनाव आयोग के अधिकार छीनने का प्रयास हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने सोमवार को इन खबरों पर प्रतिक्रिया करते हुए संदेह जताया था कि अगर ऐसा है तो यह आयोग की शक्तियों में कटौती का प्रयास है। उन्होंने कहा था कि यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार चुनाव आयोग से लेकर अदालतों को दे दिया गया तो वे मामले बरसों न्यायालयों में पड़े रहेंगे और दोषी सत्ता के मजे लूटते रहेंगे। उधर खुर्शीद ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि मंत्रियों के समूह की बैठक में ऐसा कोई विषय चर्चा के एजेंडा में शामिल है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:37 AM
आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के विरोध के बीच कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर राजनीति दल चाहते हैं तो उस प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है जिसमें आदर्श आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने की बात की गई है। इस प्रस्ताव का अर्थ आदर्श आचार संहिता लागू करने के चुनाव आयोग के अधिकार में कटौती होगा। भ्रष्टाचार मुद्दे पर मंत्रियों के एक समूह द्वारा आदर्श आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की रिपोर्ट पर खुर्शीद ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार एजेंडे में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ऐसा होने पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें चुनाव आयोग के दायरे में नहीं आएंगी और शिकायतें अदालतों के समक्ष लाई जाएंगी। खुर्शीद ने कहा कि जहां तक मैं समझता हूं, यह सहमति हुई है कि चुनाव पूरा होने के बाद चुनाव सुधारों पर सर्वदलीय विचार विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि कई सुधारों के बारे में आयोग ने खुद ही प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के सामूहिक नजरिए सामने आएंगे और इससे सरकार को संसद में इसे सहजता से पारित कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के मसौदा एजेंडा में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों को संवैधानिक दर्जा देने का मुद्दा शामिल नहीं है। लेकिन चर्चा के दौरान अगर कोई राजनीतिक दल इसे उठाता है तो इस पर चर्चा हो सकती है। खुर्शीद ने कहा कि भ्रष्टाचार मुद्दा और आचार संहिता के बीच कोई कड़ी नहीं है। भ्रष्टाचार पर मंत्रियों के समूह द्वारा आदर्श आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की रिपोर्ट पर मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आयोग के अधिकारों में कटौती का प्रयास है। उन्होंने कहा कि एक बार अदालत को यह तय करने का अधिकार मिल जाएगा कि किसी नेता ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, तो मामला कई साल तक चलता रहेगा और दोषी सत्ता का सुख उठाता रहेगा। उधर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने लखनऊ में कहा कि उन्हें बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं है। सिब्बल ने कहा कि मैं सम्बन्धित मंत्रिसमूह में शामिल हूं लेकिन मुझे बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि अधिकारी कुछ प्रस्ताव तैयार करते हैं, कभी हम उन पर विचार करते हैं तो कभी हम उसे खारिज भी कर देते हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:39 AM
दया आती है राजनाथ और कलराज पर : दिग्विजय
उमा भारती को मुख्यमंत्री घोषित करने पर कांग्रेस महासचिव ने किया कटाक्ष

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हमें प्रदेश के भाजपा नेताओं पर बहुत दया आती है कि उन्हें इन नेताओं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने के बजाए एक-दूसरे प्रदेश की नेता उमा भारती को आयात (इम्पोर्ट) करना पड़ा। कानपुर में आज पत्रकारों से बातचीत में सिंह से कहा गया कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उमा भारती को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है इस पर उन्होंने कहा कि मुझे दया आती है भाजपा नेता राजनाथ सिंह पर, दया आती है कलराज मिश्र पर, दया आती है शाही पर एक भी आदमी इस काबिल नहीं है जो उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री बन सके। मुख्यमंत्री के लिए पार्टी ने मध्य प्रदेश की ऐसी नेता को आयात किया है जो अपना घर छोड़कर एक एमएलए रेस्ट हाउस विधायक विश्रामगृह, लखनऊ के 106 नंबर में रह रही हैं। यह बहुजन समाज पार्टी के हमीरपुर के विधायक के नाम से आवंटित है। उन्होंने इसी पते से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया है। अब आप इस बात को समझ जाइए कि कितनी गिरावट (डिवैल्यूशन) हो गया है भाजपा के नेताओं का। उमा भारती के मध्य प्रदेश का होने से कांग्रेस को क्या आपत्ति है, इस सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार किसी भी नेता को कही से भी है, लेकिन विधानसभा का चुनाव वहीं लड़ सकता है उस प्रदेश का वोटर होता है। उनसे पूछा गया कि बाबा रामदेव ने कहा है कि मध्य प्रदेश का कूड़ा कचरा उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहा है तो उन्होंने पूछा क्या उसमें उमा भारती भी शामिल हैं। उनसे पूछा गया और कौन शामिल है तो उन्होंने कहा कि प्रचार तो मैं भी कर रहा हूं उत्तर प्रदेश में।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:39 AM
यमन में चुनाव के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत

अदन। दक्षिणी यमन में सुरक्षा बलों और देश के राष्ट्रपति चुनावों की नागरिक अवज्ञा करने का आह्वान कर रहे अलगाववादियों के बीच संघर्ष में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय रहवासियो और डॉक्टरों ने कहा कि अदेन के दार साद में चुनाव आयोग के मुख्यालय के पास अलगाववादियों के दक्षिणी आंदोलन के आतंकवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने कहा कि दक्षिण आंदोलन के बंदूकधारियों ने मांसुरा में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। दार साद में भी दो लोग घायल हो गए। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि दक्षिण पूर्वी मुकल्ला में अलगाववादियों ने एक थाने पर हमला किया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि सदर्न मूवमेंट के बंदूकधारियों ने एक पुलिस थाने में आगजनी की कोशिश की। सदर्न मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने कहा लाहिज प्रांत में एक प्रदर्शनकारी की हत्या कर दी गई। सदर्न मूवमेंट के कट्टरपंथी धड़े और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में दो अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने कहा कि इस तरह के हमलों में दो अन्य प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:40 AM
भारत की इलेक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली विकसित करने की योजना

बेंगलूरु। भारत ने नए दौर की इलेक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली विकसित करने की योजना बनाई है जिसमें मानवरहित यान, विमान और उपग्रहों का इस्तेमाल होगा। इनके जरिए दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक पहुंचकर जानकारी हासिल की जा सकेगी। रक्षा अनुसंधन और विकास संगठन के मुख्य नियंत्रक आर श्रीहरि राव ने कहा मौजूदा इलेक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली जिसे विशेष तौर पर नौसैनिक प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जाता है। इनका 10-20 किलोमीटर का सीमित दायरा होता है यह एक सीमा से आगे काम नहीं कर पाती है। उन्होंने कहा लेकिन इसके बजाय मानव रहित यानों, विमानों और उपग्रहों में लगे उपकरणों का दायरा काफी दूर तक होगा। ऐसे ही एक विमान रहित विमान के जरिए 400 से 500 किलोमीटर दूर तक देखने की क्षमत होगी जबकि उपग्रह के जरिए इससे काफी दूर तक का नजारा लिया जा सकेगा। इलेक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली पर यहां शुरू हो रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम दुश्मन के इलाके में दूर तक देख सकते हैं, हमारी योजना और ऊंचे प्लेटफार्म तक पहुंचने की है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:40 AM
परेशानी से घिरी महिलाओं की सहायता के लिए वेबसाइट

नई दिल्ली। परेशानी में घिरी महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस ने अब एक वेबसाइट शुरू की है। पुलिस तक पहुंच को अधिक आसान बनाने के लिए महिलाओं और बच्चों सम्बंधी विशेष पुलिस ईकाई ने मंगलवार को इस सम्बंध में एक आधिकारिक वेबसाइट की शुरूआत की। वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि इस पहल का देश के बाकी सभी राज्यों में भी अनुकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कई कानून और अधिनियम हैं, लेकिन इन्हें क्रियान्वित नहीं किए जाने के कारण महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:41 AM
बिल गेट्स ने की ममता की सराहना

कोलकाता। बिल एण्ड मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना की है। गेट्स ने ममता को लिखे पत्र में कहा कि यह खुशी की बात है और मैं बिना पोलियो के मामले के पूरा वर्ष पूरा करने के लिए आपको बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे विश्व के लिण् ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:41 AM
99 घर जलकर खाक

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में लगी आग से अंबरपुर गांव के 99 घर जलकर राख हो गए। आग से लाखों की संपत्ति भी खाक हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल अंबरपुर गांव में कुल 130 घर थे, जहां सोमवार को अज्ञात कारणों से एक घर में लगी। आग ने हवा के चलते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल व ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू किया गया तब तक तीन चौथाई घर राख में तब्दील हो चुके थे। उपजिलाधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को रहने के टेंट आदि की सहायता दी गई है और नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:43 AM
‘मेहरुन्निसा’ में साथ नजर आएंगे ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन

लंदन। ‘अमर अकबर एंथनी’ में विनोद खन्ना के साथ अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर आगामी फिल्म ‘मेहरुन्निसा’ में फिर एक साथ नजर आएंगे। ऋषि ने कल शाम कहा, ‘‘हमें अप्रैल में फिल्म की शूटिंग करनी थी लेकिन अमिताभ की तबीयत के कारण शूटिंग अक्तूबर तक टाल दी गई है।’’ अमिताभ फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लंदन स्कूल आफ इकानॉमिक्स में ‘इंडिया वीक’ का उद्घाटन करने यहां आए ऋषि ने आर के बैनर के तले भी एक फिल्म बनाने की उम्मीद जताई।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:44 AM
जयंत को क्लीन चिट, आचार संहिता उल्लंघन के दोषी नहीं पाए गए : आयोग

लखनऊ। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चुनावी सभा के मंच पर करेंसी नोट लेने के मामले में नोटिस पाए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सांसद जयंत चौधरी को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप से मुक्त कर दिया है। राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने यहांबताया कि मथुरा के गोवर्द्धन विधानसभा क्षेत्र में परसों एक चुनावी सभा के दौरान मंच पर करेंसी नोटों की गड्डी हाथ में लेने के मामले में रालोद नेता को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा जिला प्रशासन ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपी है, जिसके आधार पर माना गया कि जयंत ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। अनीता ने कहा कि आयोग को प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि थान सिंह नामक ग्राम प्रधान ने गोवर्द्धन क्षेत्र से रालोद के प्रत्याशी मेघ श्याम को चुनाव में खर्च के लिए रुपए दिए थे। इसमें जयंत की कोई भूमिका नहीं पाई गई है। गौरतलब है कि केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री तथा रालोद प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत तथा गोवर्द्धन क्षेत्र से पार्र्टी के उम्मीदवार मेघ श्याम सिंह ने रविवार को एक जनसभा में कथित रूप से 70 हजार रुपए लिए थे। उनकी वह गतिविधि वहां लगे कैमरे में कैद हो गई थी। मथुरा से मौजूदा सांसद जयंत राज्य विधानसभा चुनाव में जिले की मांट सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:45 AM
बेनी शुक्रवार को चुनाव आयोग के समक्ष पेश होंगे

नई दिल्ली। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अल्पसंख्यक आरक्षण कोटे के बारे में की गई गई टिप्पणियों पर अपनी सफाई देने के लिए संभवत: शुक्रवार को चुनाव आयोग के समक्ष उपस्थित होंगे। चुनाव आयोग ने वर्मा को अल्पसंख्यक आरक्षण कोटे के बारे में उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में की गई गई उनकी टिप्पणियों को प्रथम दृष्ट्या आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया था। आयोग ने वर्मा द्वारा स्वयं पेश होकर अपनी सफाई देने का अनुरोध किए जाने के बाद इस्पात मंत्री को इस बारे में अनुमति देने का निर्णय किया। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने इस मामले में चुनाव आयोग के समक्ष खुद अपनी बात रखने की इजाजत दिए जाने की मांग की थी और आयोग ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी। वह 24 फरवरी को खुद या अपने वकील के जरिए अपनी स्थिति आयोग के समक्ष रखेंगे। अल्पसंख्यक कोटे पर टिप्पणियों को लेकर सलमान खुर्शीद के बाद वर्मा दूसरे केन्द्रीय मंत्री हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस दिया है। वर्मा ने अपना लिखित जवाब एक बंद लिफाफे में आयोग को भेजा दिया था। समझा जाता है कि उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। बेनी प्रसाद वर्मा ने गत बुधवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में फर्रूखाबाद में एक चुनावी रैली में कहा था कि चुनाव आयोग चाहे तो मुझे नोटिस दे दे, लेकिन मुसलमानों का आरक्षण बढ़ाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने गत शनिवार को इस्पात मंत्री को अल्पसंख्यक आरक्षण कोटे के बारे में की गई उनकी टिप्पणियों को लेकर नोटिस दिया था और उनसे सोमवार शाम तक जवाब देने को कहा था।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:47 AM
एनसीटीसी पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) के गठन के केंद्र के फैसले पर विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि राज्यों के अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री पी चिदंबरम को उनसे बातचीत कर उनकी चिंताओं को दूर करने को कहा। प्रधानमंत्री ने ऐसे दिन हस्तक्षेप किया जब विपक्षी दलों ने गृह मामलों की स्थाई संसदीय समिति की बैठक में गृह सचिव आर के सिंह से सवाल किए और मांग की कि इस कदम को स्थगित किया जाए। कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस ने भी सरकार के कदम पर आपत्ति प्रकट की। सिंह ने सात मुख्यमंत्रियों को लिखे एकसमान पत्र में कहा कि एनसीटीसी के गठन में संविधान के प्रावधानों की मूलभूत विशेषताओं को प्रभावित करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच अधिकारों के बंटवारे को भी प्रभावित करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी का प्राथमिक उद्देश्य देश भर में आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बीच समन्वय का है, जैसा अब तक आईबी द्वारा किया जाता रहा है। यही वजह है कि एनसीटीसी को आईबी के तहत लाया गया है, न कि इसे अलग संगठन बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा, तमिलनाडु, ओड़िशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को यह पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने एनसीटीसी के कामकाज सम्बंधी उनकी चिंताओं पर गौर किया है और वह गृह मंत्री को कह रहे हैं कि वह मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उन्हें दूर करें।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:47 AM
बातचीत को तैयार है सरकार : सिब्बल

लखनऊ। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी परिषद (एनसीटीसी) के गठन को लेकर उठे विवाद के बीच केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे को लेकर उठ रही आशंकाओं को समाप्त करने के लिए सम्बन्धित पक्षों से बातचीत करने को तैयार है। सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘एनसीटीसी को लेकर अगर कोई गलतफहमी है तो हम उस पर बातचीत करेंगे।’ एनसीटीसी के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परिषद् को प्राप्त होने वाली शक्तियां गैरकानूनी गतिविधि नियंत्रण कानून में वर्ष 2008 में किए गए दूसरे संशोधन के जरिए दी जाएंगी। इसमें राज्यों का प्रतिनिधित्व पहले भी था और अब भी है। यह पूछे जाने पर कि इस परिषद् के गठन का विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को क्या इस बारे में जानकारी नहीं है, सिब्बल ने कहा कि मुझे भी एनसीटीसी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं थी। मुझे हाल ही इसके बारे में विस्तार से मालूम हुआ है। केन्द्रीय मंत्री से बुधवार को होने वाली मंत्रिसमूह की उस बैठक के बारे में पूछा गया, जिसमें चुनाव आचार संहिता के मामलों को चुनाव आयोग के बजाय अदालत में निस्तारित किए जाने पर चर्चा की जानी है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें उस बैठक के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं है। कानपुर में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक जांच किए बगैर अथवा दूसरे पक्ष की बात सुने बिना थोड़ी ही देर के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया गया। सिब्बल ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी होने के बाद जिला प्रशासन ने ही ऐन वक्त पर राहुल के रोड शो का मार्ग बदल दिया था। यह पूछे जाने पर कि क्या कानपुर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री मायावती के कहने पर गड़बड़ी की, उन्होंने कहा कि वह किसी की आलोचना नहीं करेंगे लेकिन जो हुआ, उससे आशंका तो पैदा ही होती है। सिब्बल ने इस मौके पर आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे उन बसपा नेताओं की एक सूची भी जारी की, जिनके खिलाफ लगे आरोपों को सरकार वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले ऐसी सरकार कभी नहीं देखी जो बलात्कार तथा अवैध वसूली जैसे आरोपों को वापस लेने की कोशिश कर रही है।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:49 AM
प्रतिभा पाटील हैं दयालु राष्ट्रपति
23 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला

नई दिल्ली। पिछले तीन दशक में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील सबसे दयालु राष्ट्रपति प्रतीत होती हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 23 लोगों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया। राष्ट्रपति भवन से आरटीआई के तहत प्राप्त जवाब से पता चला कि राष्ट्रपति ने नौ फरवरी को सुशील मुर्मू की दया याचिका को स्वीकार कर लिया जो वर्ष 2004 से ही लंबित थी। झारखंड में अपनी समृद्धि के लिए नौ वर्षीय एक बच्चे की बलि देने का वह दोषी है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1981 से मौत की सजा को आजीवन कारावास की सजा में तब्दील करने के लिए 91 सजायाफ्ता लोगों ने राष्ट्रपति भवन के दरवाजे खटखटाए। इन याचिकाओं में से 31 की याचिका स्वीकार हुई, जिनमें से 23 उनके कार्यकाल में स्वीकार हुई। याचिकाकर्ता सुभाष अग्रवाल को भेजे गए जवाब के मुताबिक 18 दया याचिकाएं अब भी राष्ट्रपति के समक्ष लंबित हैं। पाटील ने बहरहाल पांच लोगों की याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिनमें तीन राजीव गांधी के हत्यारे संथाम, मुरुगन और अरिवू शामिल हैं। इसके अलावा असम के दविंदर पाल सिंह और महेंद्र नाथ दास की याचिकाएं भी ठुकरा दी गर्इं, जिन्होंने गुवाहाटी के तत्कालीन ट्रक चालक संगठन के 68 वर्षीय सचिव हरकांत दास की हत्या कर दी थी। मुर्मू को हत्या के लिए मृत्युदंड मिला था, लेकिन राष्ट्रपति ने उसे आजीवन कारावास में बदल दिया।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:49 AM
नेपाल में भारतीय मूल के मंत्री को जेल

काठमांडो। नेपाल में भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल के सूचना एवं संचार मंत्री जे. पी. गुप्ता को डेढ़ साल की सजा सुनाई गई है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने गुप्ता को जेल की सजा के साथ ही उनके खिलाफ 84 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। उन पर अवैध ढंग से दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति इकट्ठा करने का जुर्माना लगाया है। सजा सुनाए जाने से ठीक पहले गुप्ता ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्हें दिल्ली बाजार जेल भेज दिया गया। दोषी करार दिए जाने पर गुप्ता का मंत्री पद और संसद से उनकी सदस्यता स्वत: खत्म हो गई।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:50 AM
सरकार को चूना लगा रही हैं मार्केटिंग कंपनियां

नई दिल्ली। सरकार द्वारा अनचाहे मोबाइल संदेशों (एसएमएस) पर रोक लगाने के बाद टेलीफोन के जरिए कारोबार को बढ़ावा देने वाली कंपनियों ने एक नया रास्ता निकाल लिया है। अब वे बैंकिंग लेन-देन और उड़ानों की समय सारणी से जुड़े एसएमएस के जरिए विज्ञापन संदेश भेज रही हैं। इधर देखा जा रहा है कि कुछ टेली मार्केटिंग कंपनियां वास्तविक लेन-देन से जुड़े संदेश के वेष में विज्ञापन संदेश भेज रही हैं और इस तरह से सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्रति एसएमएस पांच पैसे की बचत कर रही हैं। सरकारी नियमों के मुताबिक विज्ञापन से जुड़े प्रत्येक संदेश पर इन कंपनियों को पांच पैसे का भुगतान करना पड़ता है। दूर संचार नियामक ट्राई के मुताबिक कंपनियां बैंकिंग लेन-देन, उड़ान समय सारणी और किसी व्यक्ति विशेष से जुड़े दूसरे संदेश राष्ट्रीय ग्राहक वरीयता रजिस्टर (परिवर्तित नाम डू नॉट कॉल रजिस्टर) में पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी संदेश भेज सकती हैं। नियामक ने विज्ञापन गतिविधियों से जुड़े प्रत्येक संदेश पर पांच पैसे का शुल्क निर्धारित किया है। उद्योग जगत से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि लेन-देन पहचान (आईडी) के जरिए विज्ञापन संदेश भेजकर कंपनियां प्रति एसएमएस पांच पैसे की बचत कर रही हैं। प्रतिदिन लाखों की संख्या में ऐसे एसएमएस भेजे जाते हैं। कुछ कंपनियां एयरसेल और लूप मोबाइल के संसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं। इस सम्बंध में एयरसेल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को पता चला है कि एक वेंडर द्वारा इसतरह का एसएमएस अनजाने से भेजा गया था। उसे इस सम्बंध में चेतावनी दी गई है। लूप मोबाइल ने कोई टिप्पणी नहीं की।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:53 AM
विद्या बालन विवाहेतर संबंध पर बनने वाली फिल्म में काम करने की इच्छुक

मुंबई। ‘परिणीता’ से लेकर ‘द दर्टी पिक्चर’ तक अभिनय के अलग-अलग जौहर दिखा चुकीं विद्या बालन अब विवाहेतर संबंध जैसे दमदार विषय पर कुछ करना चाहती हैं। विद्या ने कहा, ‘‘हमारा जीवन कई तरह के उतार चढाव देखता है, इसलिए मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं, जिसमें कुछ ऐसी ही बात हो। चाहे वह ‘अर्थ’ या ‘सिलसिला’ जैसी फिल्म हो, जिसमें विवाहेतर संबंधों की बात हो, क्योंकि हम जहां भी जाते हैं, वहां इसके बारे में सुनते ही हैं।’’ वर्ष 1982 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ‘अर्थ’ में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और राज किरण ने काम किया था। यह फिल्म विवाहेतर संबंधों पर थी। वर्ष 1981 में इसी विषय पर बनी यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, संजीव कुमार और रेखा ने काम किया है। विद्या ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फिल्म बनने पर उसमें काम करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंदिरा गांधी पर बनने वाली फिल्म या वैसी किसी फिल्म में भी काम करना चाहूंगी।’’ फिलहाल विद्या एक हास्य थ्रिलर ‘घनचक्कर’ में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी होंगे। उन्होंने कहा कि हास्य उन्हें पसंद है और वह इसमें कुछ नया करना चाहेंगी।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 04:58 AM
कैमरों से लैस होकर मानवता का पाठ पढ़ाते इसराइली युवा

पुणे। यह अजीब संयोग है कि जब राजधानी में इसराइली राजनयिक पर हमला हुआ तो उस ही वक्त पुणे में इसराइल के कुछ युवा फिल्मकार फरवरी 2010 में हुए जर्मन बेकरी धमाकों पर डाक्यूमेंट्री के लिए शूटिंग कर रहे थे। आतंकवाद विरोधी मिशन के तहत भारत आया चार सदस्यों का यह दल दो साल पहले हुए धमाके पर फिल्म बना रहा है। दल का नेतृत्व करने वाले उरी अर्तजी ने बताया कि यह एक निजी डाक्यूमेंट्री है। हम इसे मानवता के प्रति एक मिशन के रूप में बना रहे हैं। ‘वी आॅल आर वन’ के शीर्षक से डाक्यूमेंटरी बना रहे अर्तजी का कहना है कि इससे वह सिर्फ यही संदेश देना चाहते हैंं कि आप व्यक्ति को मार सकते हैं, राष्ट्रीयता को नहीं। उनका मानना है कि ऐसे हमलों के बाद आप और मजबूत होकर उभरते हैं। जर्मन बेकरी कांड के पीड़ितों की याद में 13 फरवरी को आयोजित एक समृति सभा को भी इन फिल्मकारों ने फिल्माया। अर्तजी और उनका दल यहां भारत में तीन हफ्तों तक रहेगा और उन्होंने यहां आस पास के लोगों के साक्षात्कार भी लिए। अर्तजी ने कहा कि हमने उनसे साक्षात्कार के जरिए इस धमाके के बाद की उनकी पीड़ा को जानना चाहा। उनका दल मुंबई जाकर ताज होटल और अन्य स्थानों पर अपनी फिल्म की शूटिंग करेगा जहां 2008 में आतंकवादी धमाके हुए थे। उन्होंने कहा कि हम इस डाक्यूमेंट्री से लोगों को बताना चाहते हैं कि हम एक हैं।

Dark Saint Alaick
22-02-2012, 05:00 AM
कैमरून में बहुमूल्य दांतों के लिए 200 हाथियों का शिकार

केप टाउन। मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक कम से कम 200 हाथियों को उनके बहुमूल्य दांतों की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव कल्याण कोष (आईएफएडब्ल्यू) की अधिकारी सेलिना सिसलेर बियनवेनू ने बताया कि उत्तरी कैमरून के बोउबा नदजीदा राष्ट्रीय उद्यान में सूडानी शिकारियों ने कम से कम 200 हाथियों को उनके बहुमूल्य दांतों के लिए मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक 100 हाथियों के शव बरादम किए जा चुके है और जिस प्रकार हाथियों का शिकार किया जा रहा है उससे वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाना संभव नहीं है। बियनवेनू ने बताया कि गोलीबारी के कारण कई हाथी के बच्चे अपने मां-बाप से बिछड़ गए है और यदि उनकी देखरेख नहीं की गई तो वह जल्द ही भूख और प्यास से मर जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि देश में हो रहा अवैध शिकार इन बच्चों की मौत का कारण बनेगा। उन्होंने बताया कि सूडान से आए शिकारियों के दल के लिए शुष्क मौसम में हाथियों को उनके दांतों के लिए मारना एक आम बात है। उन्होंने यह भी बताया कि इन दांतों को एशिया तथा यूरोप के बाजारों में बेचने के लिए अफ्रीका के बाहर भेजा जाता है और इससे आए पैसे का इस्तेमाल क्षेत्रीय संघर्ष के लिए हथियार खरीदने में किया जाता है। गौरतलब है कि कैमरून के निकटम देश चाड की पूर्वी तथा दक्षिणी सीमा पर सूडान की सीमा लगती है जिसका फायदा उठाकर सूडानी शिकारी चाड के रास्ते होते हुए कैमरून में प्रवेश कर जाते है और कीमती दांतों के लिए हाथियों का शिकार करते है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 02:37 PM
रितुपर्णो घोष के साथ काम करना चाहती हैं नेहा धूपिया

कोलकाता । फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया बंगाली फिल्म निर्माता रितुपर्णो घोष के साथ काम करना चाहती हैं। धूपिया रितुपर्णो को बंगाल के बहुत ही प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता मानती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें ‘चोखेर बाली’ के अपने पसंदीदा निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिले तो भाषा कोई समस्या नहीं है। अभिनेत्री ने बताया कि जहां तक मैं उन्हें जानती हूं रितुपर्णो घोष की कृति महान है। सृजनात्मकता की जमीन बंगाल के वह एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ मैं बेशक काम करना चाहूंगी। ‘क्या कूल हैं हम’ फिल्म की अभिनेत्री और वर्ष 2002 में फेमिना मिस इंडिया की विजेता हाल ही में एक नये लाउन्ज के उद्घाटन के लिए शहर आयी हुयी थी। अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में नेहा ने कहा कि सोनू सूद के साथ कबीर कौशिक की फिल्म ‘मैक्सिम’ को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इमरान हाशमी के साथ भी उनकी एक फिल्म ‘रफ्तार 24इन्टू 7’ आने वाली है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 02:51 PM
ओबामा सरकार विश्व बैंक प्रमुख किसी अमेरिकी को ही बनाने के फेर में

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15299&stc=1&d=1329994261

वाशिंगटन। विश्व बैंक के नए प्रमुख के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू होने के बीच ओबामा प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि शीर्ष पद पर अमेरिकी ही काबिज होगा और इस पद पर दूसरे देश के लोगों के चयनित होने का प्रश्न ही नहीं है। विकासशील देशों ने विश्व बैंक का अध्यक्ष योग्यता के आधार पर चुने जाने की मांग की है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम एक प्रभावशाली अमेरिकी को इस पद के लिए नामांकित करेंगे और उसे अपना पूरा समर्थन देंगे।’’ विकासशील देशों द्वारा विश्व बैंक की नेतृत्व संरचना को और अधिक देशों के लिए खोले जाने की मांग के बारे में उन्होंने कहा विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की नेतृत्व संरचना को और अधिक देशों के लिए खोला गया है। नुलैंड ने कहा, ‘‘जैसा कि कहा है, जहां तक विश्व बैंक में शीर्ष पद की बात है हमें उम्मीद है कि हम लोग अत्यंत सशक्त अमेरिकी उम्मीदवार को उतारेंगे।’’ हाल ही विश्व बैंक ने अपने मौजूदा अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक के स्थान पर नए प्रमुख के चयन की प्रक्रिया शुरू की है। इस पद के लिए 23 मार्च तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। जोएलिक का कार्यकाल 30 जून 2012 को समाप्त हो रहा है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 02:55 PM
अदालत ने उर्दू प्रमोशन काउन्सिल के निदेशक को तत्काल हटाने का आदेश दिया

नई दिल्ली। अदालत के पिछले आदेशों के पालन में केंद्र के विफल रहने को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज हमीदुल्ला भट को तत्काल नेशनल काउन्सिल फॉर प्रमोशन आफ उर्दू लैंग्वेज के निदेशक पद से हटाने का आदेश दिया। काउन्सिल के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने भट के पद पर बने रहने पर रोक लगा दी और उनसे अदालत के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने को कहा ताकि वह अदालत के नौ दिसंबर, 2011 के निर्देशों का पालन करने में विफलता को स्पष्ट कर सकें। अदालत ने उन्हें अत्यधिक उम्र का होने और भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर पद से हटाने का आदेश दिया था।’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:06 PM
मछुआरों की मौत के मामले में भारत-इटली अपने रुख पर कायम
इटली के उप विदेश मंत्री भारत आए, कौर से की मुलाकात

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15300&stc=1&d=1329995166

नई दिल्ली/कोच्चि। दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने के मामले में राजनयिक विवाद को शांत करने की कोशिशों के साथ ही भारत और इटली बुधवार को अपने-अपने रुख पर कायम नजर आए। वहीं केरल सरकार ने कहा कि वह इस मामले में दो इतालवी नौसन्य कर्मियों पर अभियोग चलाने पर जोर देगी। दूसरी ओर इटली ने अपने नौसेनाकर्मियों पर दर्ज प्राथमिकी खारिज कराने के लिए बुधवार को केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। राजनयिक दबाव बनाने के प्रयास के तहत इटली के उप विदेश मंत्री स्टीफन डे मिस्तूरा भी बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे और अपनी भारतीय समकक्ष परणीत कौर से मुलाकात की। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पक्ष विवाद के समाधान की दिशा में आगे नहीं बढ़ सके। भारत ने स्पष्ट किया कि मुद्दे से देश के कानून के हिसाब से निपटा जाएगा। अत्यंत निष्पक्ष एवं स्वतंत्र न्यायपालिका सही फैसला करेगी। कौर ने कहा कि जहां तक कानून के नजरिए से देखें तो उनकी अपनी व्याख्याएं हैं और हमारी अपनी व्याख्याएं हैं, जहां तक भारत का सवाल है तो हम निश्चित तौर पर अपने कानून के हिसाब से चलेंगे। इटली के रुख को आगे बढ़ाते हुए मिस्तूरा ने कहा कि घटना अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुई है। इस दुखद घटना का उचित विशलेषण किए जाने की आवश्यकता है और हम इसका समाधान ढूंढने के लिए उचित वार्ता जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सम्बंध हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि दो इतालवियों पर मुकदमा चलाने में सरकार आगे बढ़ेगी। यह राज्य का अधिकार तथा शक्ति है। केरल में कोच्चि तट के पास हुई इस घटना के सम्बंध में गिरफ्तार इतालवी नौसैनिक इस समय पुलिस हिरासत में हैं। इटली चाहता है कि गिरफ्तार किए गए उसके दोनों नौ सैनिकों को पूछताछ के लिए उसे सौंप दिया जाए, क्योंकि घटना अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र मे हुई थी। भारत का कहना है कि घटना में मछुआरे भारतीय नौका में मारे गए थे जो भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में था। अत: पूछताछ केवल भारत में ही होनी चाहिए। भारत सरकार यह भी चाहती है कि घटना की जांच-पड़ताल पूरी होने तक इटली इंतजार करें।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:09 PM
एनसीटीसी : पीएम ने चिदंबरम से राज्यों की चिंताएं दूर करने को कहा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केन्द्र यानी एनसीटीसी के गठन को स्थगित किए जाने के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज गृह मंत्री पी. चिदंबरम से कहा कि इस मामले में वह राज्य सरकारों की चिंताओं पर ध्यान दें। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात के समय सिंह की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि चिदंबरम से आग्रह किया गया है कि वह इस सम्बंध में राज्य सरकारों की चिंताओं का समाधान करें। कई गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सुर में सुर मिलाते हुए ममता ने प्रधानमंत्री से कहा कि एनसीटीसी के गठन को आम राय बनने तक स्थगित रखा जाए। प्रधानमंत्री से भेंट के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि जब तक राज्य सरकारों से विचार-विमर्श पूरा नहीं हो जाता या कोई आम राय नहीं बन जाती एनसीटीसी के गठन संबंधी शासकीय आदेश को लागू नहीं किया जाए। आतंकवाद के मुद्दे पर ममता ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। हम आतंकवाद के विरुद्ध लड़ रहे हैं, लेकिन केन्द्र और राज्य अगर मिल कर ऐसा करें, तो कोई भ्रांति पैदा नहीं होगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार ममता ने सिंह से एनसीटीसी के अलावा फरक्का बांध रिसाव और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन विधेयक पर राष्ट्रपति की मंजूरी के मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके अनुसार प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि फरक्का बांध के रिसाव को मार्च 2012 तक बंद कर दिया जाएगा। गोरखालैंड संबंधी मुद्दे पर सिंह ने उनसे कहा कि विभिन्न मंत्रालयों और राज्य सरकारो द्वारा इस विषय पर उठाए गए कुछ मुद्दों के आलोक मे गृह मंत्रालय गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन विधेयक मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विधेयक की सारी प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:10 PM
एनसीटीसी पर राजनीति न हो : सिंघवी

चेन्नई। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र (एनसीटीसी) का विरोध कर रहे दलों से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करते हुए सभी राज्य सरकारों से सहयोग की अपेक्षा की है। सिंघवी ने यहां पत्रकारों से कहा कि एनसीटीसी मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। एनसीटीसी को राज्यों के मामलों में हस्तक्षेप बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनसीटीसी से राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं होगा। एनसीटीसी को लागू करने का मकसद राज्य सरकारों के मामलों में हस्तक्षेप करना नहीं है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।
सिंघवी ने एनसीटीसी का विरोध कर रहे सभी लोगों से राष्ट्रीय हित में सहयोग देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील करता हूं और सभी राज्य सरकारों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।
चेन्नई एनसीटीसी का विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विरोध किया है, जिनमें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी शामिल हैं। इन सभी ने एनसीटीसी का विरोध करते हुए कहा कि यह संघीय व्यवस्था पर हमला होगा और यह राज्य सरकारों के अधिकारों में हस्तक्षेप है। इन सभी ने राज्य सरकार से एनसीटीसी के गठन का निर्णय वापस लेने की मांग की।
केन्द्र सरकार के चुनाव आयोग के मामलों में हस्तक्षेप करने के प्रयास सम्बंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को खारिज करते हुए सिंघवी ने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा को इस तरह के आरोप लगाए जाने से बाज आना चाहिए। इतालवी जहाज से हुई गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मारे जाने के सवाल पर सिंघवी ने कहा कि केन्द्र सरकार कानून के मुताबिक सभी कदम उठा रही है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:11 PM
एसएएस नगर बना पंजाब का पहला ‘धूम्रपान मुक्त जिला’

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अजीत सिंह नगर (मोहाली) को औपचारिक रूप से आज राज्य का पहला ‘धूम्रपान मुक्त’ जिला घोषित किया। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण प्रधान सचिव सतीश चंद्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ (31 मई) पर घोषणा की थी कि एसएएस नगर पंजाब का पहला ‘धूम्रपान मुक्त’ जिला होगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:15 PM
‘अच्छी देखभाल और स्नेही व्यवहार’ कमी महसूस करेंगे बिग बी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15301&stc=1&d=1329995727

मुंबई। पेट के आपरेशन के बाद अस्पताल से अगले कुछ दिनों में छुट्टी पाने जा रहे अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह स्वास्थ्यकर्मियों की तरफ से मिल रही ‘अच्छी देखभाल और स्नेही व्यवहार’ की कमी को महसूस करेंगे। बच्चन ने कल रात ट्विटर पर लिखा कि अस्पताल से ‘छुट्टी’ मिलने से पहले मन में कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है। अचानक से कर्मियों पर निर्भरता, सुविधा और चिकित्सकों की उपस्थिति तथा डॉक्टरों की सलाह से खुद ब खुद काम करना, यह सब थम जाएगा। उन्होंने लिखा है, ‘जब मैं इन सबसे दूर चला जाउंगा, तब मैं नर्सों की अच्छी देखभाल और स्नेही व्यवहार की कमी महसूस करूंगा। अब मुझे खुद ही अपने को संभालना होगा।’ बच्चन का 11 फरवरी को सेवन हिल्स अस्पताल में आॅपरेशन किया गया था और पिछले सप्ताह उन्हें छुट्टी दी जानी थी, लेकिन दर्द के कारण उन्हें ज्यादा दिन अस्पताल में रहना पड़ा। बिग बी ने लिखा है, ‘कुछ और दिन यहां रूकने के बाद लंबा स्वास्थ्य लाभ करूंगा। शायद कुछ महीनों तक।’ वर्ष 1982 में आयी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक दृश्य के दौरान उनकी आंत में चोट लग गयी थी। उस समय अमिताभ बच्चन कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। तब से लेकर आज तक वह कई बार पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 69 वर्षीय अभिनेता समय के साथ विकसित हुई प्रौद्योगिकी को देख कर चकित हैं। उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा क्षेत्र में इतनी जबर्दस्त प्रगति हुई है कि यह अकल्पनीय लगता है कि 1982 और 2012 के समय एक-दूसरे से कितने अलग हैं।’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:20 PM
‘रूस्तम द्वितीय’ 2014 में भरेगा उड़ान

बेंगलूरू। बहुचर्चित ड्रोन विमानों की तर्ज पर देश में निर्मित मानवरहित विमान (यूएवी) ‘रूस्तम द्वितीय’ फरवरी 2014 में पहली उड़ान भरेगा। वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) के निदेशक पी. एस. कृष्णन ने यहां बताया कि यूएवी का डिजायन तैयार है और कलपुर्जों की खरीद सम्बंधी आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। एडीई की योजना के अनुसार इस यूएवी को उड़ान भरने में अभी दो साल का वक्त लगेगा। कृष्णन ने एक सवाल के जवाब में बताया कि रूस्तम द्वितीय के विकास के लिए 2017 तक की एक विशेष योजना बनाई गई है। कुल 1540 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना में 40 प्रतिशत धन स्वदेशी तकनीकों का प्रयोग करके बचाया जा रहा है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला एडीई द्वारा विकसित इस रूस्तम द्वितीय की तुलना विश्व के बेहतरीन ड्रोन विमानों से की जा सकती है। इस यूएवी के अलावा सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन लड़ाकू विमानों को बनाने की भी तैयारी की जा रही है। कुल 1.8 टन वजनी रूस्तम द्वितीय पर अन्य महत्वपूर्ण चीजों के अलावा सिंथेटिक अपरर्चर रडार, मेरीटाइम पेट्रोल रडार और टक्कर रोधी प्रणाली भी है। इक्कीस मीटर लंबे डैने वाला यह यूएवी 24 घंटे उड़ान भरने में सक्षम है, जबकि इससे पहले विकसित रूस्तम प्रथम के डैने केवल सात मीटर के थे और वह केवल 12 से 15 घंटे तक ही उड़ान भर सकता है। कृष्णन ने कहा कि इन खूबियों के साथ रूस्तम द्वितीय की तुलना अमेरिकन प्रीडेटोर ड्रोन से की जा सकती है। रूस्तम-2 को केवल सैन्य मकसद के लिए तैयार किया जा रहा है। भारतीय सेना इसके विकास को लेकर उत्साहित है और उत्सुकता से इसका इंतजार कर रही है। इसे सैन्य मिशनों जैसे टोह, निगरानी, लक्ष्य भेदन, लक्ष्य की पहचान, संचार रिले, नष्ट हुई क्षमता का आंकलन और सिग्नल इंटेलीजेंस में प्रयोग किया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:22 PM
भारत से कैंसर की दवा का आयात करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका गर्भाशय, अस्थिमज्जा और एड्स से जुड़े स्कीन कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा की कमी से निपटने के लिए भारत से इसका आयात करेगा। संघीय दवा प्रशासन (एफडीए) ने कहा कि कीमोथेरेपी के दौरान इस्तेमाल होने वाली दवा डॉक्सिल के विकल्प के तौर पर लिपोडॉक्स का आयात किया जाएगा। एफडीए को उम्मीद है कि लिपोडॉक्स के आयात से रोगियों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने कहा कि दवा के आयात के लिए उसने सन फर्मा ग्लोबल एफजेडई के साथ समझौता किया है। कंपनी गुजरात के हलोल स्थित संयंत्र में इस दवा का उत्पादन करती है। एफडीए ने इस संयंत्र की जांच की है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:23 PM
टीवी पर लाइव शो में भिड़े राजनीतिक दलों के समर्थक

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर मुख्यालय पर स्टारन्यूज चैनल के लाइव टेलीकास्ट प्रोग्राम ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ के प्रसारण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दो बार हल्का लाठी चार्ज किया। स्थिति ज्यादा तनावपूर्ण होती देख कार्यक्रम को समय से पूर्व खत्म कर संचालक वहां से खिसक लिए। एसएसपी आर.के.एस. राठौर ने बताया कि चुनाव के मद्देजर मंगलवार रात्री आठ बजे बुलन्दशहर के राजेबाबू पार्क में स्टार न्यूज चैनल के लाईव टेलीकास्ट प्रोग्राम ‘कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री’ का आयोजन चल रहा था, प्रोग्राम में सभी दलों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में मशगूल थे। तभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बसपा के बाहुबली प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो अपराधी जेल में होने चाहिए वह चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। सपा की सरकार आने पर यह सभी जेल में होंगे। इसी दौरान कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी में आपस में नोक-झोंक होने लगी तथा देखते ही देखते सभी प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात-घूसें तथा गाली-गलौज हुआ। प्रोग्राम को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया, थोड़ी देर प्रोग्राम को रोकने के बाद पुन: जब चालू किया तब बसपा, सपा, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के कार्यकर्ता आपस में पुन: भिड़ गए और जकर एक-दूसरे पर प्रहार किया। भीड़ ने प्रोग्राम के आयोजक दीपक चौरसिया से भी अभद्रव्यवहार किया। भाजपा समर्थकों ने वन्न्देमातरम व अन्य नारे लगाए, जिस पर सपा, बसपा, कांग्रेस समर्थक उतेजित हो गए और उन्होंने भी नारेबाजी श्ुारू कर दी। माहौल को ज्यादा तनावपूर्ण होते देख दीपक चौरसिया अपना तामझाम समेट कर समय से पहले कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर खिसक लिए।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:25 PM
चुनावी शो में उतरे सिनेमाई दम्पती

झांसी। सपनों के शहर से बुंदेलखंड के पथरीले इलाके तक का सुष्मिता मुखर्जी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा है। वह अभिनेता राजा बुंदेला की पत्नी हैं और इस बार झांसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बुंदेला जहां मतदाता जागरुकता रैली में हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों और युवकों से हाथ मिलाने के लिए सड़क किनारे इंतजार कर रहे हैं वहीं बुंदेलखंड की ‘बहू’ ‘जय-जय बुंदेलखंड’ का नारा लगा रही हैं। राजा के समर्थक प्यार से उन्हें ‘बुंदेलखंड की बहू’ नाम से पुकारते हैं। वह कहती हैं कि वास्तविक जिंदगी में लोगों की पीड़ा देखने के बाद राजा पर्दे की दुनिया की ओर वापस नहीं जा सके। मुझे कोई समस्या नहीं है। यह मेरा ससुराल है और कम समय में मैंने बुंदेली सीख ली। वह हॉलीवुड की फिल्म ‘रोआरी साइलेंस’ और ‘सोल्ड’ में भी दिखेंगी। उन्होंने ‘गोलमाल’, ‘खोया-खोया चांद’ और ’रुदाली’ सहित दो दर्जन फिल्मों में काम किया है और इतने ही टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। एनएसडी से 1978 में पास करने और बाद में पुणे स्थित एफआईआईटी से पास करने के बाद बुंदेला ने नसीरूद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ‘आधारशिला’ में काम किया। उनकी नवीनतम फिल्मों में अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘मैं आजाद हूं’ और सन्नी देओल की ‘भगत सिंह’ शामिल है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:26 PM
चुनाव आयोग को चुनौती की कोशिश नहीं : कांग्रेस

चेन्नई। चुनाव आयोग के अधिकारों में कटौती के कथित प्रयास को लेकर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने चुनाव निकाय के अधिकारों को प्रत्यक्ष या परोक्ष तरीके से चुनौती देने और उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश कभी नहीं की। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस का रूख स्पष्ट है। हमने कभी भी प्रत्यक्ष या परोक्ष तरीके से चुनाव आयोग के सम्मान को ठेस पहुंचाने और उसके अधिकारों को चुनौती देने की कोशिश नहीं की। भाजपा के विपरीत हम संस्थान में भरोसा करते है। केरल तट के पास इतालवी मेरीनों द्वारा दो भारतीय मछुआरों के मारे जाने पर सिंघवी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। अगर यही मामला इटली में होता तो वह यही उम्मीद करते। हम भी यही उम्मीद कर रहे हैं। न इससे कम न इससे ज्यादा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:27 PM
सीमा पर तैनात जवानों के लिए बनेंगे सुरक्षा के नए आसरे

बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर क्षेत्र में तारबंदी के समीप सरहद की सुरक्षा में तैनात जवानों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए नए सुरक्षा आसरे बनाए जाएंगे। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक माधोसिंह चौहान इसे लेकर जल्द ही एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजेंगे।यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो जवानों के लिए नए आसरे तैयार करने का काम शुरू हो जाएगा। आपरेशन सर्द हवा के दौरान रण कच्छ क्षेत्र में सीमा के करीब डेरा डाले बल के उप महानिरीक्षक चौहान द्वितीय कमान अधिकारी परमिंदर सिंह सिंह सहित अन्य अफसर इन दिनों जवानों की रात्रि गश्त और अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। चौहान ने बताया कि इन दिनों पड़ रही ठंड और कोहरे से सीमा पर सुरक्षा एक चुनौती है जिसे जवान मुश्तैदी से निभा रहे हैं। आपरेशन सर्द हवा के दौरान इसे महसूस किया जा रहा है कि एक से दूसरी चौकी (बार्डर आपरेशन पोस्ट) के बीच तीन किलोमीटर का फासला है। ऐसे में यदि इस दूरी के बीच जवानों के लिए कुछ नए आसरे बना दिए जाएं तो जवानों को राहत मिलेगी। गश्त के दौरान तारबंदी के करीब दुश्मनों की ओर से किए गए वार से बचाव के लिए फिलहाल कोई स्थान नहीं है। गश्त के दौरान एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट के बीच तीन किमी का फासला कई बार परेशानियोंं का सबब बनता है। इतना ही नहीं इतनी दूरी को कवर करने में भी वक्त लगता है। ऐसे में उप महानिरीक्षक की ओर से जवानों के लिए नए आसरे बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। यदि यह बनते है तो जवानों को सर्दी-गर्मी और बरसात में जहां छत मिलेगी वहीं इन आसरों की डिजाइन दुश्मनों के सीधे वार से बचाव में भी मददगार होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर डा. वीणा प्रधान ने कहा कि जैसे ही सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रस्ताव आएगा उसे लेकर हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने कहा कि इन आसरों के अलावा अन्य किसी मद से भी जवनों के लिए प्रशासन जितनी संभव हो उसकी उतनी मदद करने को तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:29 PM
कृपाशंकर सिंह पर मुकदमे का हाईकोर्ट का निर्देश

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने शहर पुलिस आयुक्त को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके कृपाशंकर सिंह पर भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत आपराधिक कदाचार के मामले में मुदकमा चलाने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और न्यायाधीश रोशन दल्वी की खंडपीठ ने कहा, पुलिस आयुक्त भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सिंह पर आपराधिक कदाचार के मामले में सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति प्राप्त करेंगे। पीठ ने कहा कि कृपाशंकर और उनकी पत्नी, बेट व पुत्रवधू समेत परिजनों की समस्त चल और अचल संपति के बारे में पुलिस आयुक्त ए.पटनायक दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र करेंगे। अपराध में सहायता करने पर परिजनों पर भी मुकदमा चलेगा। अदालत ने कहा, कृपाशंकर की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। हम प्रतिवादियों के बैंक खातों के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं करना चाहते क्योंकि आरोप है कि पैसा उड़ा दिया गया है। अदालत में कार्यकर्ता संजय तिवारी की जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी। तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक कृपाशंकर सिंह ने आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति जुटाई है। अदालत ने जनहित याचिका पर सुनवाई आगे बढाते हुए पुलिस आयुक्त को 19 अप्रैल को अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। आदेश पर रोक लगाने की कृपाशंकर के वकील की याचिका खारिज कर दी गई।
तिवारी ने याचिका में आरोप लगाया था कि सिंह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी रहे हैं जो फिलहाल करोड़ों के हवाला घोटाले के सिलसिले में जेल में बंद हैं। तिवारी ने दोनों के बीच पैसे के लंबे-चौड़े लेनदेन का भी आरोप लगाया है। कृपाशंकर सिंह के बेटे नरेंद्र मोहन की शादी कोड़ा सरकार में मंत्री रहे कमलेश सिंह की बेटी अंकिता से हुई। जनहित याचिका के अनुसार अंकिता के खाते में कमलेश ने 1.75 करोड़ रूपए डाले थे। याचिका में कहा गया है कि कृपाशंकर सिंह की पत्नी मालती देवी के खातों में भी मोटी रकम डाली गई कृपाशंकर के वकीलों ने जनहित याचिका का विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित और भाजपा के हितों को पूरा करने वाला बताया। उनकी ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, सिंह और उनके परिवार की छवि बिगाड़ने के लिए यह राजनीतिक हित वाली याचिका दाखिल की गई। याचिकाकर्ता संजय तिवारी आरटीआई कार्यकर्ता होने की आड़ में भाजपा के हितों को साध रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:30 PM
प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी, आठ मरे

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक एयरबेस में कुरान की प्रतियां जलाए जाने के बाद भड़की हिंसा के दूसरे दिन आज प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में आठ लोग मारे गए। इस बीच ऐसे समाचार है कि इस घटना के बाद यहां स्थित अमेरिकी दूतावास में कर्मचारियों ने कामकाज बंद रखा है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:33 PM
अफगान कुरान विवाद : अमेरिका ने मांगी माफी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15302&stc=1&d=1329996742

वाशिंगटन। अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों द्वारा पवित्र कुरान के साथ किए गए ‘अनुचित सलूक’ को लेकर रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा की अगुवाई में अमेरिका ने अफगानिस्तान की जनता से माफी मांगी है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम अफगान जनता से माफी मांगते हैं और जो कुछ भी हुआ, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।’ संवाददाताओं ने उनसे बगराम एयरबेस पर हुई इस घटना के बारे में पूछा था। घटना को लेकर देशभर में कड़ी नाराजगी जाहिर की गई थी। कार्नी ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जो, अफगान जनता की मजहबी आस्था के प्रति हमारी सेना का सम्मानपूर्ण नजरिया कदापि जाहिर नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सैन्य नेताओं ने इन ‘गैरइरादतन कृत्यों’ के लिए माफी मांगी है और आईएसएएफ पूरे मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईएसएएफ यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। व्हाइट हाउस के बयान से पहले रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने भी इस घटना को लेकर माफी मांगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि आज सुबह आईएसएएफ के कमांडर जनरल जॉन एलेन ने मुझे बगराम एयरबेस पर कुरान सहित मजहबी सामान के साथ अनुचित व्यवहार किए जाने की घटना के बारे में बताया।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:33 PM
पाक की संप्रभुता का सम्मान करेंगे

वाशिंगटन। बलूचिस्तान में ‘आत्मनिर्णय’ के मुद्दे पर अमेरिकी कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किए जाने पर इस्लामाबाद की ओर से सख्त विरोध जताने के बाद वाशिंगटन ने कहा है कि वह पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का ‘सम्मान’ करता है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है। प्रवक्ता ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने विदेश मामलों के कई मुद्दों पर प्रस्ताव पेश किया, लेकिन उन पर वे किसी भी तरह से अमेरिकी सरकार की सहमति बनाने में कामयाब नहीं हुए। कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबेशर के नेतृत्व में तीन अमेरिकी सांसदों ने पिछले हफ्ते प्रतिनिधि सभा में इस बारे में एक संयुक्त प्रस्ताव पेश किया कि बलूची राष्ट्र के पास आत्मनिर्णय का अधिकार है। यह प्रस्ताव इस बात का उल्लेख करता है कि बलूचिस्तान के लोगों के पास आत्मनिर्णय का और अपना संप्रभु देश बनाने का अधिकार है तथा उन्हें अपना दर्जा हासिल करने में समर्थ बनने का अवसर मुहैया करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:35 PM
अब समय ‘रोजगार कूटनीति’ का : हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15303&stc=1&d=1329996889

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने देश के राजनयिकों से ‘रोजगार कूटनीति’ को आगे बढ़ाने को कहा है। अमेरिका की निर्यात बढ़ाने तथा रोजगार वापस लेने की योजना के बीच हिलेरी ने राजनयिकों से यह बात कही है। हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी राजनयिकों को अब यह भूमिका भी निभानी है। अमेरिका की आर्थिक ताकत तथा उसका वैश्विक नेतृत्व आपास में संबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत, चीन तथा ब्राजील जैसे उभरते बाजार इस बात को समझते हैं। ग्लोबल बिजनेस कांफ्रेंन्स के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैंने विदेश विभाग में प्राथमिक आधार पर रोजगार कूटनीति को प्राथमिक मिशन बनाया है। हमारी कंपनियां काम, शोध तथा प्रतिस्पर्धा के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को पछाड़ने के लिये तैयार हैं। इसीलिए हमारा इरादा समृद्धि एवं वृद्धि के लिये प्रभावी कूटनीति का रास्ता अपनाने का है। इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया था। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम राजनयिकों के लिये अर्थशास्त्र, वित्त तथा बाजार के क्षेत्र में प्रशिक्षण में सुधार कर रहे हैं और दक्ष संसाधन के लिये अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह हर देश की यात्रा के दौरान उद्योगपतियों से जरूर मुलाकात करेंगी। उन्होंने हेदी रेडिकर को विदेश विभाग में मुख्य अर्थशास्त्री बनाये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारे तीन उद्देश्य हैं जिन्हें पूरा करने के लिए कदम उठाना है। ये तीन उद्देश्य हैं-अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देना, अमेरिका में निवेश को वापस लाना तथा निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के लिये समान अवसर उपलब्ध कराना। हिलेरी ने कहा कि 21वीं सदी में हमारी ताकत न केवल सैन्य शक्ति पर निर्भर करती है, बल्कि इस पर भी निर्भर है कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं, कितनी अच्छी तरह से शोध करते हैं और क्या बनाते हैं तथा उसे किस प्रकार प्रभावी तरीके से बेचते हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:36 PM
भारत के साथ ईरानी तेल मुद्दे का समाधान करने के लिए अमेरिका आश्वस्त

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन ने भरोसा जताया है कि ईरान से तेल की खरीद के मुद्दे पर वह भारत के साथ अपने रिश्तों के चुनौतीपूर्ण दौर को आसानी से पार कर लेगा। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने अपने रोजाना के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने भारत के साथ जटिल मुद्दों पर काम किया है और हम इस मुद्दे का भी हल हो जाने की आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के साथ वार्ता जारी रखने का है, ताकि वह ईरानी कच्चे तेल पर अपनी निर्भरता घटा सके। हम इस पर चर्चा जारी रखेंगे। विक्टोरिया ने कहा कि हम तेल उत्पादकों के साथ भी बात कर रहे हैं जो तेल आपूर्ति के वैकल्पिक स्रोत हो सकते हैं। इसमें दुनियाभर के कई देश शामिल हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका दुनिया भर के देशों से इस बारे में बात कर रहा है कि वे धीरे-धीरे ईरानी तेल पर अपनी निर्भरता घटा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत, चीन सहित यूरोप, एशिया और अफ्रीका के देशों के साथ बात कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह इस बारे में पूरा ब्योरा तो नहीं दे सकती हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह कहना सही होगा कि इन सभी बातचीत में अमेरिका का एक उद्देश्य है, ईरान पर दबाव बढ़ाना।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:37 PM
ईरान के साथ बात आगे नहीं बढ़ी : आईएईए

वियना। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा कि ईरान के दौरे पर गए उसके दल को एक मुख्य सैन्य स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई और समझौते के लिए दल के सभी प्रयास भी नाकाम हो गए। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अनसुलझे मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने वाले दस्तावेज पर सहमति बनाने के गहन प्रयास किए गए। बयान में कहा गया है कि दुर्भाग्य की बात है कि इस दस्तावेज पर सहमति नहीं बन पाई। दल ने इस दौरे में और जनवरी के आखिर में हुए पिछले दौरे में पारचिन सैन्य स्थल पर जाने का अनुरोध किया था। बयान के अनुसार, ‘लेकिन ईरान ने इसकी अनुमति नहीं दी।’ संदेह है कि पारचिन सैन्य स्थल पर ईरान की संदिग्ध परमाणु गतिविधियां जारी हैं। आईएईए के महानिदेशक युकिया अमानो ने एक बयान में कहा कि यह निराशाजनक है कि ईरान ने पहली और दूसरी बैठक में, पारचिन जाने का हमारा अनुरोध स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने रचनात्मक बातचीत की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। वियना स्थित एजेंसी के मुख्य निरीक्षक हर्मेन नकाएर्ट्स की अगुवाई में आईएईए का एक उच्चस्तरीय दल बुधवार को वियना लौट आएगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:40 PM
पाकिस्तान में मीरा कुमार ने फर्राटेदार उर्दू में दिया शांति का संदेश

इस्लामाबाद। पाकिसतान की यात्रा पर गईं लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने एक सभा में फिरोज गोरखपुरी, मजरूह सुल्तानपुरी और फैज अहमद फैज की शायरी के साथ फर्राटेदार उर्दू में एक सभा को संबोधित किया जिसमें उनके समकक्ष, वरिष्ठ मंत्री और सांसद शामिल थे। पाकिस्तान के निचले सदन के अध्यक्ष फहमीदा मिर्जा द्वारा आयोजित भोज में मीरा के भाषण पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। लोकसभा अध्यक्ष ने पाकिस्तान की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा करते हुए मीरा ने कहा, ‘‘आपकी बेमिसाल मेहमानवाजी भारत में मशहूर है लेकिन यहां आने के बाद वास्तव में यह मेहमानवाजी कहीं बढकर है ।’’ भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फहमीदा मिर्जा के निमंत्रण पर मीरा यहां पहुंचीं। कुमार अपनी इस सरकारी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी, नेशनल असेम्बली की स्पीकर मिर्जा तथा संसद के उपरी सदन सीनेट के अध्यक्ष फारूक नायक से मुलाकात करेंगी। मीरा कुमार के साथ छह सदस्यीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी गया है जिनमें पूर्व मंत्री बी. पी. वैश्य तथा शाहनवाज हुसैन भी शामिल हैं । यह प्रतिनिधिमंडल पंजाब के गवर्नर लतीफ खोसा, मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ तथा प्रांतीय असेम्बली के स्पीकर से मिलने लाहौर की यात्रा भी करेगा । यह प्रतिनिधिमंडल वीमेन्स काकस से मिलने के साथ ही पाकिस्तान-भारत संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों के साथ भी बैठक करेगा और बौद्ध विरासत स्थल तक्षशिला भी जाएगा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:45 PM
90 साल के हुए सैयद हैदर रजा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15304&stc=1&d=1329997483

नई दिल्ली। जीवन के नब्बे दशक पार कर चुके वरिष्ठ चित्रकार सैयद हैदर रजा आज भी रंगों के प्रति अपने लगाव, कलाकार का अनुशासन और रंग जिजीविषा के चलते देश के अन्य चित्रकारों से अलग ही दिखाई पड़ते हैं। उनकी पहल पर बना रजा फाउंडेशन कला आलोचनात्मकता पर फैलोशिप शुरू करने जा रहा है। रजा फाउंडेशन के कार्यकारी न्यासी और ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक बाजपेयी ने बताया, ‘‘रजा साहब के गहरे बैठी रंग जिजीविषा और रंगों के प्रति लगाव के चलते ही वह प्रति दिन ब्रश और रंगों के बीच जाते हैं। उनका शुरूआत से मानना रहा है कि किसी भी कला में अनुशासन बेहद जरूरी है और आवश्यक है कि इसके लिए भौतिक श्रम किया जाये।’’ उन्होने बताया कि रजा साहब ने अपने जीवन के संघर्ष से भरे दिनों को ध्यान में रख कर ही रजा फाडंडेशन की स्थापना की थी, जिससे युवा प्रतिभा को यथासमय सम्मान और उचित स्थान मिल सके। रजा फाउंडेशन सृजनात्मकता के अलावा आलोचनात्मकता पर भी ललित कला फैलोशिप शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रजा फाउंडेशन ललित कलाओं पर सात स्मृति व्याख्यान भी शुरू करेगा और कला के विविध आयामों पर आधारित विषयों पर एक श्रृंखला शुरू की जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय मे उभरते कलाकारों को वृहद कैनवास प्रदान करने की भी योजना है।
बाजपेयी ने बताया कि पूर्व प्रकाशित हो रही साहित्य पत्रिका ‘समास’ को आज से फिर शुरू किया गया ताकि कला, साहित्य और संगीत को एक मंच प्रदान किया जा सके और लोगों के बीच अलहदा विषयों पर बहस शुरू की जा सके। 90 साल के हुए सैयद हैदर रजा का जन्म 22 फरवरी 1922 को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बावरिया नामक कस्बे में हुए था। रजा के करीब से जानने वाले संजीव चौबे ने बताया, ‘‘वह प्रकृति और वर्तमान समय को लेकर चलने वाले कलाकार हैं। उनके अपने अलहदा विचार हैं और बिंदू, रेखायें तथा प्रतिमान हैं, जिसको लेकर वह कला में चलते हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘शायद ही कोई दिन जाता हो जब वह स्टूडियो में जाकर ब्रश को नहीं छूते हों और शायद यही कारण है कि उम्र उन पर कोई बंदिश नहीं लगा पायी है और वह आज भी बदस्तूर कला की आराधना कर रहे हैं। कला उन्हें उर्जा और जीवन शक्ति प्रदान करती है। जीवन संध्या में भारतीय कला को बेहतर स्थान दिलाने के लिए वह अभी भी सक्रिय हैं।’’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:46 PM
रूस सरकार ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबद्ध 9000 इंटरनेट पन्ने बंद किए

मास्को। रूस ने वर्ष 2011 में बाल अश्लीलता (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) से संबद्ध 9000 से अधिक इंटरनेट पन्नों को बंद कर दिया। सेफ इंटरनेट लीग के कार्यकारी निदेशक डेनिस डैवीडोव ने कल यहां कहा, ‘‘पिछले साल लीग ने नागरिकों और संगठनों की ओर से मिली करीब 20000 शिकायतों पर विचार किया।’’ उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें या यू कहें तो 19000 शिकायतें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले साल सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया जिसके बाद चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबद्ध 9000 से अधिक पन्ने बंद कर दिए गए।’’ डैवीडोव ने कहा कि मादक पदार्थों के प्रचार के बारे में करीब 637 शिकायतें मिली। उन्होंने कहा, ‘‘सेफ इंटरनेट लीग के विरोध के बाद 164 साइटों से खतरनाक सामग्री हटायी गयी।’’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:49 PM
दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा, बाबा रामदेव ने नहीं फैलायी सांप्रदायिक घृणा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शहर की एक अदालत को बताया कि योगगुरू रामदेव और जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी ने कोई सांप्रदायिक भावना नहीं भड़काई, जिसकी वजह से संवाददाता सम्मेलन के दौरान रामदेव के चेहरे पर काला रंग फेंकने वाले व्यक्ति की रामदेव के समर्थकों ने पिटाई की। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जसजीत कौर की अदालत में पेश रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाबा रामदेव ने न ही मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान दिया था और न ही उसको (कामरान सिद्दीकी) पीटने के लिए समर्थकों को उकसाया था। सुब्रमण्यम स्वामी भी बाबा रामदेव के साथ थे और उन्होंने सिद्दीकी को पीटने के लिये किसी को उकसाया नहीं था।’’ रामेदव और स्वामी को क्लीन चिट देने वाली यह रिपोर्ट पुलिस ने अदालत के निर्देश पर दाखिल किया। अदालत ने सिद्दीकी की निजी शिकायत के बाद यह निर्देश दिया था । सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए मांग की थी कि रामदेव और स्वामी ने सांप्रदायिक घृणा फैलाने, उस पर हमले करने और उसका अपमान के साथ उसकी हत्या करने के सिलसिले में रामदेव और स्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाया जाये। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये छह मार्च की तिथि निर्धारित की और पुलिस से कहा कि वह सिद्दीकी के चिकित्सा रिकार्ड पर ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:50 PM
वेश्यावृत्ति गिरोह जांच में फ्रांस पुलिस ने स्ट्रास कान को हिरासत में लिया

लिल्ली (फ्रांस)। फ्रांस पुलिस ने पेरिस और वाशिंगटन में वेश्यागमन के संबंध में पूछताछ के लिए पूर्व आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास कान को हिरासत में लिया है। गवाह के तौर पर कल उन्हें समन जारी किया गया था, लेकिन अभियोजकों ने कहा कि अब वह संदिग्ध हैं। पिछले साल तक कान को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर माना जा रहा था। उत्तरी शहर लिल्ली में वह स्वेच्छापूर्वक पुलिस स्टेशन पहुंचे। अभियोजकों ने कहा था कि ‘एक संगठित गिरोह द्वारा वेश्यावृत्ति को बढावा’ देने और ‘कंपनी कोषों के दुरूपयोग’ के संदेह में हिरासत में लिया जाएगा। मजिस्ट्रेट उनके खिलाफ फैसला करेंगे कि क्या सबूत उनपर लगे आरोपों को सिद्ध करता है। उन्हें छोड़ने भी जा सकता है या आरोप भी लगाया जा सकता है। जमानत पर रिहा करने या हिरासत में भेजने का फैसला भी आ सकता है। सूत्र के मुताबिक जज स्ट्रास कान की हिरासत को बढा सकते हैं। फ्रांस के कानून के तहत संगठित वेश्यावृत्ति को बढावा देने के आरोप में 20 वर्ष तक की सजा और गबन से लाभ के लिए पांच वर्ष और जुर्माने का प्रावाधान है। छानबीन के बीच कान को 7.5 मीटर के एक सेल में रखा गया है जहां पर सामान्य गद्दा, एक सिंक और एक शौचालय की व्यवस्था है।
जांच में लगे मजिस्ट्रेट जानना चाहते हैं कि जिन महिलाओं के साथ वाशिंगटन, पेरिस और यूरोप के कुछ शहरों की रेस्तरां, होटल और क्लबों में कान ने संबंध बनाए उसके बारे में उन्हें पता था कि वह वेश्या थीं। वह यह भी जानना चाहेंगे कि क्या कान जानते थे कि इसके लिए वेश्याओं को जो राशि चुकाई गयी थी उसे उनके मेजबानों ने सार्वजनिक कंपनी से जुटाया था। फ्रांस में वेश्यागमन गैरकानूनी नहीं है लेकिन वेश्यावृत्ति के लिए कंपनी के पैसे का दुरूपयोग करना अपराध है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रबंध निदेशक ने वेश्यागमन की बात स्वीकार की थी लेकिन वेश्यावृत्ति को बढावा देने या भ्रष्टचार में अपनी भूमिका से उन्होंने इंकार किया है। उन्होंने अपने पर लगे आरोपों को खारिज करने का संकेत दिया है। वकील हेनरी लेकलेरस ने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल को यह नहीं पता था कि उन्होंने वेश्याओं के साथ संबंध बनाए थे। मैं नग्न वेश्या और एक नग्न महिला के बीच अंतर बताने की चुनौती देता हूं।’’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:52 PM
सुषमा ने मायावती को ‘पत्थरदिल’ कहने से इंकार किया

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख नेता सुषमा स्वराज ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को ‘पत्थरदिल’ कहा। ऐसी खबर थी कि सुषमा स्वराज ने कल उत्तर प्रदेश के जालौन इलाके में एक जनसभा के दौरान मायावती को पत्थरदिल कहा।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:56 PM
प्रधान न्यायाधीश ने कहा : न्यायाधीशों को सादा जीवन जीना चाहिए और परिश्रमी होना चाहिए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15305&stc=1&d=1329998109

नई दिल्ली। प्रधान न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया के अनुसार न्यायाधीशों को ‘सादा जीवन जीना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए’। न्यायमूर्ति कपाड़िया ने कहा कि एक न्यायाधीश को सादा जीवन जीना चाहिए और परिश्रमी होना चाहिए।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि वह न्यायाधीशों से साधुओं की तरह जीवन व्यतीत करने की आशा नहीं करते हैं लेकिन उन्हें जो वेतन मिलता है उसी में खुश रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वैरागी से मेरा मतलब साधु नहीं है, लेकिन उन्हें अपना गुजारा वेतन के दायरे में रहकर ही करना चाहिए।’’ इसके अलावा प्रधान न्यायाधीश कपाड़िया ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि ज्यादातर युवा वकील न्यायपालिका का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं और उन्होंने युवा वकीलों से कहा कि वह इस पेशे में आकर देश की सेवा करें। न्यायमूर्ति कपाड़िया ने कहा कि आज समस्या यह है कि युवा लोग सीधे वकालत नहीं करना चाहते हैं। वह आरामदेह वातानूकूलित कमरों में बैठना चाहते हैं। मैं उन पर दोषारोपण नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह दस्तावेज तैयार करना चाहते हैं। आर्थिक परिस्थितियां ही ऐसी हैं, मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। लेकिन मैं चाहता हूं कि युवा पेशे में आएं। मैं चाहता हूं कि युवा वर्ग न्यायपालिका में आए ताकि वह देश की और लोगों की सेवा कर सकें। न्यायमूर्ति कपाड़िया ‘इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट’ के दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 03:58 PM
इस्राइली राजनयिकों ने स्थानीय नंबर प्लेट वाली कारों का इस्तेमाल शुरू किया

नई दिल्ली। इस्राइली राजनयिक पर आतंकी हमला होने के कुछ दिन के बाद इस्राइल के राजनयिकों और यात्रा पर आए शिष्टमंडलों ने राजनयिक वाहनों के बजाए स्थानीय नंबर प्लेट वाली कारों से सफर करना शुरू कर दिया है । 15 फरवरी को एक महिला राजनयिक पर दिनदहाड़े हुए आतंकी हमले के बाद विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करने वाले इस्राइली राजदूत अलोन उस्फिज ऐसे वाहन से सफर करने वाले पहले राजनयिक नजर आए। एक बार फिर यह देखने को मिला, जब इस्राइल के जल और उर्जा मंत्री उजी लंदउ पेट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्री एस. जयपाल रेड्डी से मिलने गए ।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:00 PM
महानदी डेल्टा में खंडित हो रहे ब्रिटिश कब्रगाह की होगी मरम्मत

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा)। महानदी डेल्टा में स्थित प्रसिद्ध ब्रिटिश कब्रगाह खंडित हो रहा है, लेकिन अब इसे फिर से इसके सही स्वरूप में लाने का फैसला किया गया है। विक्टोरिया युग के इस कब्रिस्तान का मूल एक और धरोहर ‘फाल्स-प्वाइंट लाइटहाउस’ से जुड़ा है। यह देश के सबसे पुराने लाइटहाउसों में से एक है। खंडित हो रहा कब्रिस्तान इस बात का गवाह है कि इसे वर्षों से नजरअंदाज किया जाता रहा है। समुद्र के नजदीक होने के कारण दोनों ढांचे पर्यावरणीय खारेपन के प्रभाव से तेजी से खंडित हो रहे हैं। हालांकि, अब ‘देर आए दुरुस्त आए’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है । केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी प्रदीप्त किशोर पटनायक के अनुसार ब्रिटिश कब्रगाह के साथ समूचे लाइटहाउस परिसर को दुरुस्त किया जाएगा। पटनायक ने बताया कि क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस योजना को पूरा महत्व दिया जाएगा। रिकॉर्ड के अनुसार लाइटहाउस 1838 में शुरू हुआ था, लेकिन कब्रिस्तान के बारे में समय का उल्लेख नहीं है । इसका मूल इसी वक्त के इर्द गिर्द माना जाता है। कब्रगाह में दुनिया छोड़कर जा चुके लाइटहाउस के कर्मियों और उनके परिवारों के शिलालेख लगे हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:03 PM
दया याचिकाओं के निपटारे में देरी पर उच्चतम न्यायालय ने जताई चिंता

नई दिल्ली। मौत की सजा का सामना कर रहे दोषियों की दया याचिकाओं पर फैसला करने में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हो रही देर पर उच्चतम न्यायालय ने चिंता जताते हुए उनसे ऐसे सभी मामलों के रिकार्ड मांगे हैं। न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति एस.जे. मुखोपाध्याय की एक पीठ ने कहा कि सभी राज्यों के गृह सचिव अपने-अपने प्रदेशों की सभी दया याचिकाओं के मामले केंद्र को तीन दिन के अंदर भेजें, जिसके बाद केंद्र उसे उसके समक्ष पेश करेगा। न्यायालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि राज्य सरकार की ओर से रिकार्ड नहीं भेजे जाते हैं तो जो कुछ भी होगा उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे। पीठ ने यह भी कहा कि यह बात सामने आई है कि दया याचिकाएं 11 साल बाद निपटाई जाती हैं, जो बहुत लंबा समय है। पीठ ने केंद्र से पूछा कि जब से दया याचिकाएं सक्षम प्राधिकार के पास पहुंची हैं, उसके बाद से क्या किया गया? न्यायालय ने यह सवाल पूछते हुए इस बात का भी जिक्र किया कि दया याचिका पर फैसला करने के एक मामले में उसे 11 साल का वक्त लगा, जबकि दूसरे मामले में फैसला करने में आठ साल का वक्त लगा। पीठ ने केंद्र सकार की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया कि दोषी कैदियों की ओर से बार-बार याचिकाएं दायर करने के चलते फैसले में देर हुई। हालांकि पीठ ने कहा कि दोबारा याचिका दायर करने पर कोई रोक नहीं है। न्यायालय ने पंजाब के आतंकवादी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह कहा। राजधानी दिल्ली में रायसीना रोड पर युवक कांग्रेस के कार्यालय के बाहर सितंबर 1993 में बम विस्फोट करने के आरोप में भुल्लर को मौत की सजा सुनाई गई थी। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। भुल्लर ने अपील की थी कि उसकी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया जाए, क्योंकि उसकी दया याचिका पर फैसले में अत्यधिक देर हो चुकी है और वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ नहीं है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:05 PM
मधुमिता हत्याकांड : सीबीआई पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सेवाएं नहीं लेने का आरोप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15306&stc=1&d=1329998700

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा विधायक अमरमणि त्रिपाठी की संलिप्तता वाले चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड की शिकार कवयित्री की बहन ने सीबीआई पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सेवाएं नहीं लेने का आरोप लगाते हुए, अभियुक्त को फायदा मिलने का अंदेशा जाहिर किया है। मधुमिता की बड़ी बहन निधि शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद सीबीआई इस मामले में अब तक वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सेवाएं नहीं ले सकी है। मैं नहीं समझ पा रही हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। निधि ने कहा कि चूंकि आरोपी विधायक अमरणि का अनेक वरिष्ठ वकीलों से सम्पर्क है, इसलिए सीबीआई की हीलाहवाली मामले पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है, जिससे अभियुक्त को फायदा मिल सकता है। गौरतलब है कि नौ मई 2003 को हुए मधुमिता शुक्ला हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी और त्रिपाठी को देहरादून की एक निचली अदालत ने इसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिसे विधायक ने उच्च अदालत में चुनौती दी है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:06 PM
भारतीय छात्र पर साइबर क्राइम का मामला

न्यूयार्क। समलैंगिक छात्र की आत्महत्या के मामले को देखने वाले न्यूजर्सी के न्यायाधीश ने उसके साथी भारतीय छात्र पर जासूसी का आरोप लगाया है। न्यायाधीश ने वकीलों से आज खुले बयान पेश करने के लिए कहा है अथवा जूरी के आरोपों को बहस के लिए पूरा मान लिया जाएगा। दारुन रवि के ऊपर शुरुआती सूचनाओं के आधार पर कुल 15 आरोप लगाए गए हैं। इनमें निजता में दखल अपने रूममेट टेलर क्लेमेंटी और अन्य व्यक्ति की हरकतों को देखने के लिए कैमरा छिपाने जैसे आरोप हैं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:06 PM
भारतीय चिकित्सक जीता

ह्यूस्टन। भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों के साथ एक मेडिकल सेंटर के सीईओ द्वारा नस्लभेदी व्यवहार के मामले में चिकित्सकों की जीत हुई है। पांचवी सर्किट की अमेरिकी अदालत ने पाया कि विक्टोरिया स्थित इस मेडिकल सेंटर ने पाया है कि मामले में चिकित्सकों के ‘समान संरक्षण अधिकार’ का हनन हुआ है। इस कारण कोर्ट ने अजय गाला, हरीश चंदन, और दक्षेश पारीख के हक में फैसला सुनाया। फरवरी 2010 में इस स्वास्थ केन्द्र ने फैसला लिया था कि इन चिकित्सकों को जांच करने से रोका जाएगा। इसके खिलाफ इन चिकित्सकों ने यह कहते हुये न्याय मांगा कि उनको प्रतिभा या कौशल के कारण नहीं, बल्कि उनकी नस्ल और आर्थिक स्थिति के कारण प्रतिबंधित किया गया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:07 PM
भारतीय छात्रा को शीर्ष पुरस्कार

ह्यूस्टन। भारतीय मूल की एक अमेरिकी छात्रा ने विज्ञान एवं गणित के क्षेत्र में देश का शीर्ष पुरस्कार सीमंस अवार्ड्स फॉर एडवांस्ड प्लेसमेंट जीता है। सानजोस के हारकर स्कूल की छात्रा राम्या रंगन ने अपने ही स्कूल के एक अन्य छात्र अल्बर्ट वू के साथ मिलकर वर्ष 2011 का सीमंस अवार्ड्स फार एडवांस्ड प्लेसमेंट पुरस्कार जीता और दोनों ही एडवांस्ड प्लेसमेंट विज्ञान एवं गणित पाठ्यक्रम में देश के शीर्ष उपलब्धिकर्ता बन गए हैं। हरेक को 5000 डालर की छात्रवृत्ति मिलेगी। सीमंस अवार्ड्स फार एडवांस्ड प्लेसमेंट पुरस्कार 1998 में शुरू किया गया था, जो सीमंस फाउंडेशन का यह एक महत्वपूर्ण पुरस्कार है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:09 PM
सीरिया में फिर संघर्ष, सौ से ज्यादा मरे

दमिश्क। सीरिया में इदलिब प्रांत के एक गांव और होम्स प्रांत में पिछले चौबीस घंटों में राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने की मांग कर रहे विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस बीच अमेरिका ने संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय मदद पहुंचाने के रेडक्रास के प्रस्ताव का समर्थन किया है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आज बताया कि पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत के अबदिता गांव में कल हुए संघर्ष में कम से कम 33 लोग मारे गये जबकि 3। अन्य लोगों को होम्स प्रांत में हिंसा में अपनी जान गंवानी पड़ी है। होम्स के बाबा अम्र शहर तथा खालदियेह और कार्म अल जैतून जिलों में भारी गोलाबारी में अधिकांश लोगों की मौत हो गई। होम्स में कार्यरत जनरल कमीशन आफ सीरियन रिवोल्यूशन के कार्यकर्ता हादी अब्दुल्ला ने बताया कि होम्स में बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। अब्दुल्ला ने कहा कि हमने आज सुबह से दो घंटे के अंदर बाबा अम्र में 150 गोलों की गर्जना सुनी। इसके बाद हमने गिनती बंद कर दी। ह्यूमन राइट्स वाच के निदेशक पीटर बुकार्त ने बताया कि होम्स में हुए हमलों में रूस निर्मित 240 एमएम के मोर्टारों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने अंदाजा लगाया कि इन मोर्टारों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों ने नागरिकों पर किया है। उन्होने कहा कि इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि 250 पाउंड का मोर्टार अत्याधुनिक बख्तरबंद वाहन से ही छोड़ा जा सकता है और इसके इस्तेमाल के लिए नौ लोगों के टीम की जरूरत होती है। यह सुविधा सुरक्षा बलों के पास ही हो सकती है। उत्तरी शहर अलेप्पो के अलोप्पो विश्वविद्यालय के ढाई हजारों छात्रों के धरना प्रदर्शन के दौरान हिंसा होने पर सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाई। इस बीच धर्मनिरपेक्ष समूहों ने नए संविधान के मसौदे के उस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए संसद के बाहरप्रदर्शन किया, जिसमें कहा गया है कि देश का राष्टñपति बनने के लिए मुसलमान होना अनिवार्य है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:13 PM
जटिल सरकारी हिन्दी के पक्षधर नहीं थे अज्ञेय : अंसारी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15307&stc=1&d=1329999137

कोलकाता। सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञेय कभी शुष्क और सरकारी भाषा के पक्षधर नहीं थे। उन्होंने हमेशा ऐसी जीवंत भाषा को आगे बढ़ाने की वकालत की जो आम आदमी के मन की गहराई से उपजती है। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने बुधवार को अज्ञेय के जन्मशताब्दी समारोह का उदघाटन करते हुए भारतीय साहित्य में अज्ञेय के योगदान को महत्वपूर्ण बताया व कहा कि अज्ञेय हिन्दी को एक जीवंत और विकासमान भाषा बनाने के लिए संघर्ष करते रहे न कि ‘मानक, नियमों से बंधी और सार्वभौम रूप से स्वीकार्य हिन्दी के लिए। ऐसी हिन्दी के बारे में उनका मानना था कि यह महज सरकारी अधिसूचना और नियमनों के लिए अच्छी हो सकती है।’ अज्ञेय ने हमेशा यह बात बल देकर कही कि भाषा कभी कृत्रिम रचना नहीं हो सकती। इसे विकासमान होना चाहिए और यह आम आदमी और औरत के मन की गहराई से उपजनी चाहिए। अंसारी ने उनकी कविताओं का जिक्र करते हुए कहा, अज्ञेय मानते थे कि राजनीति पर कविता ही कविता का सर्वोत्तम उपयोग है। इसके बावजूद वह इस बात की पहचान करने और आगाह करने के प्रति सतर्क थे कि देशभक्ति वाली कविता से ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि इनके चलते धार्मिक, आध्यात्मिक अथवा धार्मिक राष्ट्रवाद पर अधिक जोर दिया जाने लगे।
उपराष्ट्रपति ने अज्ञेय को बहुमुखी प्रतिभावाला रचनाकार बताया और कहा, उन्होंने पत्रकारिता में भी योगदान दिया और गरीबों में दबे कुचले लोगों के हितों को उठाया। उन्होंने कुछ समय सेना में भी काम किया था। समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन ने कहा कि हिन्दी साहित्य से परिचित कोई भी व्यक्ति यह जानता है कि अज्ञेय ने हिन्दी के विकास और प्रसार के लिए मौलिक योगदान दिया है। अज्ञेय महज एक साहित्यकार नहीं थे। उन्होंने देश के क्रांतिकारी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी । कोलकाता से अज्ञेय के संबंध की ओर ध्यान दिलाते हुए नारायणन ने कहा कि अज्ञेय की यहां गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर से मुलाकात हुई थी। इसी जगह उन्हें प्रसिद्ध नृत्यांगना रूक्मणि देवी अरूंदाले ने 1980 में भारतीय साहित्य का शीर्ष पुरस्कार ज्ञानपीठ प्रदान किया था। समारोह में उपराष्ट्रपति ने जनसत्ता के संपादक ओम थानवी द्वारा अज्ञेय पर संपादित पुस्तक का विमोचन किया। समारोह में वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह, वरिष्ठ कला समीक्षक एवं कवि अशोक वाजपेयी ने भी विचार रखे । साहित्य अकादमी और प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में अज्ञेय की कविताओं के बांग्ला अनुवाद का बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी और अर्पिता चटजी ने और अंग्रेजी अनुवाद का रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पाठ किया।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:16 PM
बांग्ला साहित्य प्रेमियों ने दिखायी अज्ञेय में जबर्दस्त रूचि

कोलकाता। हिन्दी के शीर्ष रचनाकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञेय की जन्मशताब्दी समारोह में आज बांग्ला लेखकों, अभिनताओं और साहित्य प्रेमियों ने गहरी रूचि दिखायी तथा इस अवसर पर अज्ञेय की कुछ कविताओं का बांग्ला अनुवाद का पाठ बांग्ला फिल्मों के चर्चित अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों ने किया। देश की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में आयोजित अज्ञेय जनमशताब्दी के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष सुनील गंगोपाध्याय, वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह, वरिष्ठ कला समीक्षक एवं कवि अशोक वाजपेयी सहित कई लेखकों ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि कोलकाता और गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अज्ञेय के मानस पर गहरी छाप छोड़ी थी। बांग्ला के वरिष्ठ लेखक एवं उपन्यासकार गंगोपाध्याय ने कहा कि अज्ञेय की रचनाओं में कोलकाता सहित पूरे बंगाल की संस्कृति की गहरी समझ झलकती है। गुरुदेव टैगोर ने उनके मन पर काफी छाप छोड़ी थी। गंगोपाध्याय ने कहा कि उनकी अज्ञेय के साथ दो बार मुलाकात हुई थी। उन मुलाकातों के दौरान अज्ञेय बांग्ला में बोले। गंगोपाध्याय ने इस बात की ओर विशेष ध्यान दिलाया कि अज्ञेय त्रुटिहीन बांग्ला बोलते थे। समारोह में बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र सेन ने अपनी गुरु गंभीर आवाज में अज्ञेय की चर्चित कविता ‘नदी के द्वीप’ का बांग्ला अनुवाद पढा। साथ ही अभिनेत्री अर्पिता चटर्जी ने उनकी कविता ‘‘मैंने धूप से कहा’’ के बांग्ला अनुवाद का भावप्रवण शैली में पाठ किया।
बांग्ला फिल्मों की चर्चित युवा अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता ने इस अवसर पर अज्ञेय की कविता ‘नदी की बांक पर छाया’ का ‘शेडो एट द बैंड आफ रिवर’ शीर्षक से बांग्ला अनुवाद का पाठ किया। समारोह में पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्य एवं बांग्ला अभिनेत्री देवाश्री राय ने बांग्ला में स्वागत गीत गाया। बांग्ला के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ कवि शंख घोष सहित तमाम बांग्ला रचनाकार और साहित्य प्रेमियों की इस अवसर पर उपस्थिति रही जिससे पता लगता है कि बांग्ला पाठक हिन्दी सहित अन्य भाषाओं के रचनाकारो को लेकर भी काफी सजग है। उल्लेखनीय है कि अज्ञेय ने अपने साहित्यिक एवं पत्रकारिता जीवन की शुरूआत भी कोलकाता से विशाल भारत समाचारपत्र के संपादक के तौर पर की थी। कोलकाता में ही अज्ञेय की मुलाकात कपिला मलिक से हुई और बाद में दोनों ने विवाह कर लिया। समारोह के आयोजक प्रभा खेतान फाउंडेशन के नाम भेजे गये एक पत्र में कपिला वात्सायन ने अज्ञेय के साथ कोलकाता में बिताये गये अपने दिनों का स्मरण किया। इस पत्र को भी समारोह में पढा गया। कोलकाता में ही देश का प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ सम्मान अज्ञेय को प्रसिद्ध नृत्यांगना रूक्मिणी देवी अरूनडेल ने प्रदान किया था। अज्ञेय टैगोर की विश्व प्रसिद्ध कृति गीतांजलि से बेहद प्रभावित थे और अपनी रचनाओं में उन्होंने इसका कई बार उल्लेख किया। अज्ञेय की टैगोर से मुलाकात शांतिनिकेतन में हजारी प्रसाद द्विवेदी ने करायी थी। कई बांग्ला साहित्य प्रेमियों ने स्वीकार किया कि जबकि पूरे देश में टैगोर की जन्मशताब्दी मनायी जा रही है ऐसे में हिन्दी के शीर्ष लेखक अज्ञेय के जन्मशताब्दी समारोह का कोलकाता में आयोजन निश्चित तौर पर सराहनीय प्रयास है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:22 PM
स्वीडन के विदेश मंत्री को अमेरिकी जासूस बताने की तैयारी में विकीलीक्स : रिपोर्ट

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15308&stc=1&d=1329999701

स्टॉकहोम। अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को जारी करके चर्चा में आई वेबसाइट विकीलीक्स अब स्वीडिश विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट को अमेरिकी जासूस बताते हुए दस्तावेज जारी करने की तैयारी में है, ताकि अपने संस्थापक जूलियन असांजे का स्वीडन में प्रत्यर्पण रोका जा सके। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। स्वीडन के समाचार पत्र ‘एक्सप्रेसेन’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कई मामलों का भंडाफोड़ करने वाली इस वेबसाइट ने एक गोपनीय ज्ञापन को सार्वजनिक करने की चेतावनी दी है। इस ज्ञापन में विदेश मंत्री कार्ल बिल्ट को 1970 के दशक से अमेरिकी जासूस के तौर काम करते बताया गया है।’’ अखबार का दावा है कि उसके पत्रकार ने इस दस्तावेज को देखा है, जिसे विकीलीक्स जारी कर सकता है। उसका कहना है कि यह दस्तावेज सामने आने के बाद बिल्ट को इस्तीफा देना पड़ सकता है। विकीलीक्स के संस्थापक असांजे पर स्वीडन में दो महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप है। इस मामले में उनका ब्रिटेन से स्वीडन से प्रत्यर्पण संभव है। अखबार का दावा है कि इसी मामले को लेकर दबाव बनाने के मकसद से वेबसाइट गोपनीय दस्तावेज को जारी करने की धमकी दे रही है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:23 PM
मुशर्रफ ने बेनजीर की हत्या में अपनी संलिप्तता से किया इंकार

इस्लामाबाद। पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा है कि हत्या किसने की यह राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जानते हैं। गृह मंत्री रहमान मलिक द्वारा सिंध विधानसभा में हत्या के बारे में दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। मलिक ने कहा कि बेनजीर की हत्या के समय पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराये जाने में मुशर्रफ की कथित भूमिका पर सुनवाई के लिये उन्हें पाकिस्तान लाया जायेगा । मुशर्रफ ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रांतीय सरकारों की होती है संघीय सरकार की नहीं। उन्होंने कहा कि बेनजीर की सुरक्षा से जुड़े मामले उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी देख रही थी। मुशर्रफ ने कहा कि बेनजीर के पति जरदारी जानते हैं कि उनकी पत्नी की हत्या किसने की। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वनिर्वासन के बाद सन् 2007 में पाकिस्तान लौटने से पहले ही बेनजीर को खतरे के बारे में सूचित कर दिया था । ‘बेनजीर मुझे खतरा नहीं समझती थीं।’

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 04:51 PM
रामपुर नवाब की मरहूम बेगम की हसरत 18 साल बाद पूरी होगी

रामपुर। उत्तर प्रदेश की रामपुर रियासत के शाही नवाब खानदान की मरहूम बेगम की इराक के कर्बला में दफनाने की हसरत अब 18 साल बाद पूरी होने जा रही है। रूहेलखंड के पास स्थित इस रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खां के बेटे नवाब मुर्तजा अली खां की दुल्हन आफताब जमानी की हसरत थी कि उन्हें इस्लाम धर्म में पवित्र समझी जाने वाली इराक स्थित कर्बला की जमीन में दफनाया जाये। उन्होंने इस ख्वाहिश को बाकायदा वसीयत में दर्ज किया गया था। बेगम जमानी ने करीब 18 साल पहले 1993 में रामपुर की वादियों में आखिरी सांस ली। उनके खानदान के लोगों ने उनकी वसीयत के मुताबिक उनका शव इराक ले जाने का प्रयास किया लेकिन कुछ वजहों से उनकी यह हसरत पूरी नहीं हो सकी पर खानदान के लोगों ने उम्मीद का दामन नहीं छोडा।
इस बीच उनकी पार्थिव देह को सुरक्षित रखने के लिए उसे एक विशेष तरीके से पैक किया गया और उसे दो खास ताबूतों में बंद करके शाही इमामबाडे में रख दिया गया और इसका बात का इंतजार किया गया कि जब तक दोनों मुल्कों की सरकारें इस पर सहमति न जता दें ।इस खास ताबूत की सुरक्षा के लिए पुलिस को भी तैनात कर दिया गया। प्रशासन ने इससे जुडी कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी है और उनके बेटे मुराद मियां और बेटी निकहत बी अब बेगम की मिट्टी को कर्बला ले जाने की तैयारी में जुट गये हैं जहां उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुये सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।
बेगम जमानी का असली नाम सकीना बेगम था और वह लखनऊ के पास पीरपुर रियासत के नवाब की बेटी थीं। उनका नवाब मुर्तजा के साथ निकाह 1943 में हुआ था। शिया मुसलमानों के लिए कर्बला पवित्र जगह समझी जाती है । इराक की मशहूर नदी फरात के नजदीक स्थित इस जगह पर हजरत इमाम हुसैन अपने साथियों के साथ वहां के तत्कालीन शासक यजीद से संघर्ष के बाद शहीद हो गये थे। उनकी शहादत की जगह होने के कारण शिया मुसलमानों में इस जगह को बडी इज्जत के साथ देखा जाता है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:31 PM
हिना ने की हिलेरी से मुलाकात

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15309&stc=1&d=1330003879

लन्दन। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से हुई बातचीत के मद्दे-नजर अमेरिका के साथ उम्मीद के अनुरूप पारदर्शी और स्थायी संबंधों पर जोर दिया है। हिना रब्बानी ने संवाददाताओं से कहा कि लंदन में गत गुरूवार को सोमालिया पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान क्लिंटन से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि वह गत नवंबर में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले के बाद दोनों देशों के बीच आई दरार को पाटने की कोशिश कर रही है। इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिये हम साझा लक्ष्य तय कर लेंगे। साथ ही दोनों देश परस्पर संबंधों को बढ़ावा देने में भी सक्षम होंगे।
तालिबानों को कतर जाने से नहीं रोकेगा पाक
हिना रब्बानी ने तालिबान के कुछ प्रमुख नेताओं की उड़ानों के यहां से होकर जाने पर पाबंदी लगाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह कतर में तालिबान के साथ अमेरिका की प्रस्तावित शांति वार्ता में किसी तरह की बाधा नहीं डालेगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ को दिए साक्षात्कार में दावा किया कि कतर वार्ता में उनका देश हिस्सा नहीं लेगा। उन्होंने उस खबर को खारिज कर दिया कि अफगानिस्तान ने दबाब बनाया है कि पाकिस्तानी सीमा में रहने वाले तालिबान कमांडरों के साथ अफगान अधिकारियों को संपर्क करने दिया जाए। हिना रब्बानी ने कहा है कि पाकिस्तान को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि तालिबान का नेता मुल्ला उमर कहां छिपा है। पाकिस्तानी सरकार लंबे वक्त से मुल्ला उमर के पाकिस्तान में छिपे होने की खबरों को खारिज करती रही है। हिना रब्बानी ने कहा कि मैं यह जानती हूं कि पाकिस्तानी सरकार को नहीं पता कि मुल्ला उमर कहां है। पाकिस्तान का यह रुख है कि अफगानिस्तान की ओर से जो कुछ भी वास्तविक और होने लायक मांग की की जाएगी, हम उसे पूरा करेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है कि पाकिस्तान की जेल में बंद तालिबान के दूसरे शीर्ष नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से अफगान अधिकारियों को मिलने दिया जाएगा या नहीं।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:32 PM
भारतीय तट के करीब पहुंच रही है परमाणु पनडुब्बी

नई दिल्ली। परमाणु पनडुब्बी नेरपा रूस से चलकर आधे से अधिक सफर पार कर चुकी है और इसके मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय नौसेना के बेडे में आईएनएस चक्र नाम से शामिल किए जाने की संभावना है। जानकार सूत्रों ने बताया कि आकुला श्रेणी की यह परमाणु इंधन चालित पनडुब्बी रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र प्रिमोर से रवाना चलकर प्रशांत महासागर से होते हुए विशाखापत्तनम पहुंचेगी और नौसेना में इसके शामिल होते ही भारत विश्व के उन छह देशों में गिना जाएगा जो परमाणु पनडुब्बी संचालित करते हैं। सूत्रों ने कहा कि परमाणु पनडुब्बी चलाने में प्रशिक्षण प्राप्त भारतीय नौसेना का चालक दल इसे भारत ला रहा है और इसके आगमन के लिए नौसेना ने एकदम गैर परंपरागत रास्ता चुना है। विशाखापत्तनम में इसके एक से छह मार्च के बीच पहुंचने की उम्मीद है और समझा जाता है कि इसे भरपूर जश्न के साथ नौसेना में शामिल किया जाएगा। रूस ने इसे पिछले महीने के आखिर में भारतीय नौसेना के सुपुर्द कर दिया था। श्चुका बी नाम की परियोजना 971 पर करीब 90 करोड़ डालर की लागत आई है और नाटो देशों ने इसे आकुला नाम दिया हुआ है। आठ हजार एक सौ चालीस टन की यह परमाणु पनडुब्बी 30 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है और 73 कर्मियों के साथ यह सौ दिन तक पानी के भीतर छिपी रह सकती है। यह 533 एमएम और 650 एमएम के चार-चार तारपीडो ट्यूब से लैस है और इसके आने की खबरों से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं। अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन ही परमाणु पनडुब्बी संचालित कर रहे हैं। भारतीय नौसेना अस्सी के दशक में रूस से लीज पर ली गई परमाणु पनडुब्बी संचालित कर चुकी है और इस बार भी यह पनडुब्बी दस साल की लीज पर ली गई है। इस बीच भारत आईएनएस अरिहंत नाम से अपनी खुद की परमाणु पनडुब्बी बना चुका है और नेरपा के आने से भारतीय नौसेना को अपने कर्मियों को प्रशिक्षित करने में भारी मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:33 PM
‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ का भेदभावपूर्ण इस्तेमाल हो रहा है : भारत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15310&stc=1&d=1330004025

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने लीबिया और सीरिया के घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ से जुड़े सिद्धांत का इस्तेमाल राष्ट्रीय हितों को बढ़ावा देने और हिंसाग्रस्त देशों में सत्ता परिवर्तन के लिए भेदभावपूर्ण तरीके से हो रहा है। लीबिया में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत सैन्य कार्रवाई की गई, जबकि सीरिया पर लाए गए प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटो कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ सिद्धांत का भेदभावपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यह नहीं बदला तो मुझे डर है कि ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ का यह सिद्धांत कलंकित हो जाएगा। लीबिया को लेकर पहले ही बदनामी हो चुकी है। पुरी ने कहा कि ‘सुरक्षा की जिम्मेदारी’ की शुरुआत राजनीतिक संवाद के जरिए होनी चाहिए और जब समाधान को लेकर ‘ईमानदार एवं गंभीर’ प्रयास नाकाम हो जाएं, तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आगे कदम उठाना चाहिए।
कारगर ढंग से मदद करनी चाहिए
भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को अफ्रीका में संघर्षों को सुलझाने के लिये अफ्रीकी संघ का अधिक सशक्त सहयोगी बनना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप पुरी ने पश्चिम अफ्रीका और साहेल क्षेत्र के विभिन्न देशों में जड़े जमा चुके संगठित अपराधों की समस्या पर सुरक्षा परिषद में बहस में भाग लेते हुए यह अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साल क्षेत्र में कई समस्यायें विकराल हो गयी हैं। पुरी ने कहा कि लीबिया में संघर्ष ने सशस्त्र गुटों और हथियारों के प्रसार की नई समस्या पैदा की है और मौजूदा समस्यायें भी गहरा गई हैं। कई देशों में फैले संगठित अपराधों में मादक द्रव्यों की तस्करी, गुयेना की खाड़ी में समुद्री डकैती, सीमा पार हो रही हथियारों की तस्करी शामिल हैं जो दीर्घकालिक खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। पुरी ने कहा कि इन समस्याओं ने शांति एवं स्थिरता के लिए किए जा रहे सरकारी और अंतर्रष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों पर असर डाला है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:34 PM
गिलानी के खिलाफ सुनवाई 28 तक स्थगित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई सबूतों को विचारार्थ स्वीकार करने और अभियोजक का बयान दर्ज करने के बाद 28 फरवरी तक स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति नसीर उल मुल्क की अगुवाई वाली सात जजों की पीठ ने अटॉर्नी जनरल अनवार उल हक का बयान दर्ज किया, जिन्हें गिलानी के खिलाफ सुनवाई के दौरान अभियोजक के तौर पर काम करने को कहा गया है। हक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सबूत विचार के लिए पेश किए। इन सबूतों में सुप्रीम कोर्ट के वह आदेश शामिल हैं, जिसमें उस व्यवस्था को लागू करने को कहा गया था, जिसके तहत भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में दी गई माफी रद्द की गई थी। इस माफी से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फायदा हुआ था। ‘नेशनल रीकॉन्सिलिएशन आर्डिनेन्स’ (एनआरओ) ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने जारी किया था, जिसके तहत भ्रष्टाचार के मामलों में माफी दी गई थी। इसके अलावा, सबूतों में संघीय सरकार द्वारा दाखिल की गई समीक्षा याचिका को रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में गिलानी का आग्रह ठुकरा दिया और अदालत की अवमानना के आरोप में उनको अभ्यारोपित किया है। गिलानी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई, राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ स्विट्जरलैंड में कथित धन शोधन के मामले पुन: खोलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने से इंकार किए जाने के बाद शुरू की गई है।
सुप्रीम कोर्ट सरकार पर जरदारी के खिलाफ मामले फिर से खोलने के लिए दिसंबर 2009 से दबाव डाल रहा है जब उसने एनआरओ को रद्द किया था। सरकार ने यह कहते हुए जरदारी के खिलाफ मामले फिर से खोलने से मना कर दिया था कि राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें पाकिस्तान और विदेशों में अभियोजन से छूट मिली हुई है। आज की कार्यवाही के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें गिलानी के खिलाफ मामले में अटॉर्नी जनरल की अभियोजक के तौर पर की गई नियुक्ति को चुनौती दी गई थी। पीठ ने कहा कि अगर अटॉर्नी जनरल ठीक से काम नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान दर्ज कराने के बाद उन्होंने और सबूत पेश करने का अधिकार सुरक्षित रखा है। गिलानी के वकील ऐतजाज अहसन ने कहा कि बचाव पक्ष को ऐसे सबूत पर आपत्ति जताने का अधिकार है। पीठ ने सुनवाई के तौर तरीकों के बारे में पूछा जिस पर अहसन ने कहा कि अपने मुवक्किल से विचार-विमर्श कर 27 फरवरी तक जवाब देंगे। अहसन ने कहा कि वह गवाहों की सूची और उनके बयान भी उसी दिन पेश करेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 फरवरी तक स्थगित कर दी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:35 PM
सार्वजनिक खरीद विधेयक मसौदे को मंत्रियों के समूह की मंजूरी

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उपाय करने से सम्बंधित मंत्रियों के समूह ने सार्वजनिक खरीद विधेयक के मसौदे को बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी। कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने बताया कि भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने सार्वजनिक खरीद विधेयक मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी है। लोगो के विचार और सुझाव जानने के लिए वित्त मंत्रालय ने हाल में इस विधेयक के मसौदे को सार्वजनिक किया था। जनता के आवश्यक विचारों को समाहित करते हुए मंत्रियों के समूह ने विधेयक का नया मसौदा तैयार किया है। नारायणसामी के अनुसार अब यह मसौदा विधेयक प्रधानमंत्री की मंजूरी के लिए उनके कार्यालय भेजा जाएगा और उसके पश्चात उसे कैबिनेट में पेश करके उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस विधेयक को संसद के आगामी बजट सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में सम्बंधित व्यापक सिद्धांतों और नियमों को समाहित किया गया है।
सरकारी खरीद की बोली प्रक्रिया में भ्रष्ट तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध प्रस्तावित विधेयक में कड़े प्रावधान किए गए हैं। इसमें शिकायत निवारण और दंड के प्रावधान हैं। मसौदा विधेयक के अनुसार निर्धारित परिस्थितियों को छोड़कर मूल्यों पर वार्ता की कोई गुंजाइश नहीं होगी और ऐसा करने का कारण दर्ज कराना होगा। विशिष्ट शर्तों के अलावा बोलीदाताओें की संख्या पर कोई सीमा नहीं लगाई जाएगी। फिलहाल, केन्द्र सरकार और केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सार्वजनिक खरीद से सम्बंधित कोई विधेयक नहीं है। यह मसौदा विधेयक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी विनोद दहल की अध्यक्षता वाली सार्वजनिक खरीद समिति की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया गया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:35 PM
आचार संहिता के मुद्दे पर नहीं की चर्चा

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार सम्बंधी मंत्रियों के समूह की बैठक में आदर्श आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने के विवादित प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हुई। आचार संहिता को वैधानिक दर्जा दिए जाने का अर्थ होगा कि इसे लागू करने का अधिकार चुनाव आयोग के पास नहीं रह जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारों में कटौती किए जाने के कथित कदम से उठे विवाद के बीच हुई बैठक में प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर एक समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि आचार संहिता को लेकर कुछ विवाद पैदा हो गया और उनके मंत्रालय द्वारा इंकार किए जाने के बाद भी ‘कुछ भ्रम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भ्रष्टाचार सम्बंधी मंत्रियों के समूह के कार्यक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता नहीं है। ऐसे में आज हुई बैठक में इस पर चर्चा नहीं की गई।
यह पूछे जाने पर कि मंत्रियों के समूह के सदस्यों के बीच वितरित नोट में स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का जिक्र किया गया था, मंत्री ने कहा कि विचार-विमर्श के समय सुझाव आते हैं। सुझाव आए होंगे, लेकिन यह कार्यक्षेत्र में शामिल नहीं है।
हालांकि सरकार ने कहा कि अगर राजनीतिक दल चाहेंगे तो चुनाव सुधारों के हिस्से के रूप में इस पर चर्चा हो सकती है। भ्रष्टाचार पर गठित मंत्रियों के समूह में शामिल प्रणव मुखर्जी, कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद के साथ ही कार्मिक विभाग ने भी इस बात से इंकार किया था कि आदर्श आचार संहिता को वैधानिक दर्जा देकर चुनाव आयोग के अधिकारों में कटौती का कोई प्रस्ताव है।
मंत्रियों के समूह के लिए कार्मिक विभाग के एक नोट में हालांकि इस मुद्दे का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि विधायी विभाग उन पहलुओं पर विचार कर सकता है जहां चुनाव आयोग के ‘कार्यकारी निर्देशों’ को वैधानिक रूप देने की जरूरत है। इसमें कहा गया कि मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष वित्त मंत्री मुखर्जी का मानना था कि विकास परियोजनाओं में व्यवधान डालने के लिए आदर्श आचार संहिता भी एक प्रमुख बहाना है। इसके साथ ही मुखर्जी मुद्दे को एजेंडा पत्र में शामिल करने और इस मुद्दे को उठाने के कानून मंत्रालय के अनुरोध पर सहमत थे।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:37 PM
यूपी की हालत बदतर : राहुल

शामली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 22 वर्षों से गैर-कांग्रसी पार्टियों का शासन रहा है, जिसके चलते यह राज्य विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। नवसृजित शामली विधानसभा सीट से रालोद समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी पंकज मलिक के समर्थन में यहां चुनावी जनसभा में सपा, बसपा तथा भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि मायावती ने केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के लिए भेजा गया धन पार्कों और मूर्तियों पर खर्च कर दिया। आज उत्तर प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है। किसानों को बिजली, पानी, खाद नहीं मिल रही है। युवा बेरोजगार होकर महाराष्ट्र में आजीविका ढूंढ रहे हैं। उन्होंने लोगों से कांग्रेस-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों को जिता कर उत्तर प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनवाने में सहयोग की अपील की। चुनावी सभा को रालोद सांसद जयंत चौधरी, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, अजहरूद्दीन, पूर्व मंत्री काजी रसीद मसूद एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले राहुल गांधी समेत उक्त सभी नेताओं ने चरथावल में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:37 PM
शावेज के शरीर में घाव, सर्जरी होगी

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि उनके शरीर में हुए एक घाव के इलाज के लिए जल्द ही उनका एक आपरेशन किया जाएगा। यह घाव उनके शरीर पर उसी जगह हुआ है, जहां से 2011 के मध्य में कैंसर का ट्यूमर निकाला गया था। इन दिनों राष्ट्रपति पद के चुनाव में दोबारा अपने निर्वाचन के लिए चुनौतियों का सामना कर रहे शावेज ने बताया कि क्यूबा में बीते सप्ताह चिकित्सा जांच के दौरान उनको इस घाव के बारे में मालूम हुआ। सरकारी टीवी चैनल पर शावेज ने बताया कि यह करीब दो सेंटीमीटर बड़ा घाव है, जो असानी से देखा जा सकता है। इसको हटाने के लिये सर्जरी करवानी होगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:41 PM
बम विस्फोट में दो की मौत

स्पिन कबर। पाकिस्तान के खैबर प्रांत में एक मकान के बाहर हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि खैबर के स्पिन कबर क्षेत्र में स्थानीय निवासी एक मकान के बाहर रखे देशी बम को जब हटाने की कोशिश कर रहे थे, तब उसमें विस्फोट हो गया, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:41 PM
असीमानंद ने किया चौहान को पहचानने से इन्कार

पंचकूला। समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद ने बुधवार को कमल चौहान को जानने से इन्कार किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चौहान को विस्फोट मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया था। असीमानंद ने यहां विशेष एनआईए अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैं कमल चौहान को नहीं जानता। पूर्व में विस्फोटों में अपनी भूमिका से इन्कार कर चुके असीमानंद से जब यह पूछा गया कि क्या वह कमल चौहान को जानते हैं, उन्होंने दावा किया कि वह उसे नहीं जानते। असीमानंद ने आरोप लगाया कि यह एनआईए का षड्यंत्र है। एनआईए के विशेष अभियोजक आर.के. हांडा ने बताया कि समझौता मामले में सुनवाई सात मार्च तक के लिए टाल दी गई है। हांडा ने कहा कि एनआईए के विशेष न्यायाधीश सुभाष मेहला छुट्टी पर हैं, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंचन माही की अदालत ने मामले को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। आज असीमानंद और एक अन्य आरोपी लोकेश शर्मा के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर दलील होनी थी, लेकिन अब यह अगली सुनवाई में होगी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:43 PM
गूगल ने दिलाई हर्ट्ज की याद

नई दिल्ली। सर्च इंजन गूगल ने कल अपने होमपेज पर विद्युत चुंबकीय तरंग का एनिमेटिड ग्राफिक्स दिखाकर 1880 के दशक में रेडियो तरंगों की खोज करने वाले जर्मनी के वैज्ञानिक हीनरिक रुडोल्फ हर्ट्ज की याद दिलाई, जिनकी कल 155वीं जयंती थी। 22 फरवरी, 1857 को हैम्बर्ग में जन्मे हर्ट्ज ने सबसे पहले इंजीनियरिंग उपकरणों से रेडियो तरंगों को भेजकर और प्राप्त कर विद्युत चुंबकीय तरंगों की मौजूदगी साबित की थी। उनकी इस खोज की मदद से बाद में वायरलैस टेलीग्राफ और रेडियो का आविष्कार किया गया। इस वैज्ञानिक के नाम पर ही रेडियो आवृत्ति की इकाई को हर्ट्ज नाम दिया गया। हर्ट्ज छोटी सी उम्र में ही किसी गंभीर संक्रमण का शिकार हो गये और महज 37 साल की उम्र में 1894 में उनका निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:44 PM
जैक्सन के चिकित्सक की जमानत का विरोध

वाशिंगटन। माइकल जैक्सन के चिकित्सक मुर्रे को गायक की हत्या के आरोप में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई है। चिकित्सक द्वारा सजा के विरोध में अपील करने पर अभियोजन पक्ष के कहा कि चिकित्सक को जमानत पर भी रिहा नहीं किया जाना चाहिए। उप जिला अटार्नी डेविड वालग्रेन एवं डीबोराह ब्राजिल ने कल कहा, कि डॉ. कोनरेड मुर्रे समुदाय के लिए खतरनाक है और उसे जमानत पर भी रिहा नहीं किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मूर्रे ने नींद की दवा के बेजा इस्तेमाल का जुर्म कबूल किया था। इस दवा की अधिक मात्रा के प्रयोग से जैक्सन की जून 2009 में मृत्यु हो गयी थी।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:44 PM
2 जी स्पेक्ट्रम मामला : ईडी ने सीवीसी को स्थिति रिपोर्ट पेश की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को स्थिति रपट पेश की। निदेशक अरुण माथुर की अगुवाई वाली ईडी की टीम ने मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष यह प्रस्तुतीकरण दिया। दो घंटे के प्रस्तुतीकरण में ईडी ने 2 जी मामले में मनी लॉड्रिंग और विदेशी विनिमय उल्लंघन की जांच के बारे में बताया। इसमें एजेंसी को देश के बाहर से मिली सूचनाएं भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सीवीसी को इस घोटाले में विभिन्न व्यक्तियों और कंपनियों की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी। एजेंसी ने जांच के दौरान विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें कॉरपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया भी शामिल हैं। साथ ही ईडी का दल मामले में महत्वपूर्ण तथ्य जुटाने के लिए मारीशस, साइप्रस और कई अन्य देश गया।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:46 PM
रड ने दिया इस्तीफा, जूलिया ने जताई निराशा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15311&stc=1&d=1330004766 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15312&stc=1&d=1330004766

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और विदेश मंत्री केविन रड के बीच की कलह उस वक्त खुलकर सामने आ गई, जब रड ने अपनी नेता को सूचित किए बिना ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। रड का कहना है कि जूलिया के समर्थन के बिना वह पद पर बने नहीं रह सकते थे और दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम पर निराशा व्यक्त की है। वर्ष 2010 में जूलिया के लेबर पार्टी का नेता बनने के बाद से दोनों के बीच एक तरह का शीत युद्ध चल रहा था। विदेश मंत्री के इस्तीफे के बाद जूलिया गिलार्ड ने एक बयान जारी करके कहा कि मैं निराश हूं कि रड ने जो चिंताएं सार्वजिनक तौर पर जताई हैं, उनके बारे में उन्होंने मुझे निजी तौर पर कभी बताया। इस्तीफा देने के फैसले को लेकर भी उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की। इससे पहले रड ने अपने इस्तीफे का ऐलान बड़े ही नाटकीय अदांज में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में किया।
इस्तीफे का एलान करते वक्त रड ने कहा कि ‘सचाई यही है कि अगर प्रधानमंत्री गिलार्ड का समर्थन नहीं है तो मैं विदेश मंत्री के तौर पर काम करना जारी नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा कि मैं वाशिंगटन से अपने इस्तीफे का ऐलान करके बहुत असहज महसूस कर रहा हूं, लेकिन मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। रड की ओर से इस्तीफा उस वक्त दिया गया है, जब जूलिया गिलार्ड के समर्थकों का कहना था कि प्रधानमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की तैयारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि मंत्री से इस्तीफा देने के बाद रड अब सत्ताधारी लेबर पार्टी में जूलिया के नेतृत्व को खुलकर चुनौती देंगे। इसे बारे में पूछे जाने पर रड ने कहा कि फिलहाल वह अपने देश लौटने की सोच रहे हैं, जहां भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:47 PM
मायावती के ताकतवर मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में मायावती सरकार को झटका देते हुए राज्य के लोकायुक्त ने बुधवार को सूबे के ताकतवर कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने यहां बताया कि मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा उनकी विधान परिषद सदस्य पत्नी हुस्ना सिद्दीकी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने के मामले में सीबीआई की शाखा प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी की सम्पत्ति की जांच में काले धन को सफेद करने (मनी लॉण्ड्रिंग) की बात साफतौर पर उजागर हुई है। इस मामले की जांच अपराध अन्वेषण एजेंसी ही कर सकती है। लोकायुक्त ने सीबीआई जांच की सिफारिश जगदीश नारायण शुक्ला नामक व्यक्ति की शिकायत पर जांच के बाद की है। शुक्ला ने एक दर्जन से ज्यादा विभागों के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना पर अकूत बेनामी सम्पत्ति हासिल करने का इल्जाम लगाया है।

Dark Saint Alaick
23-02-2012, 05:48 PM
सैफ को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15313&stc=1&d=1330004899

मुम्बई। दक्षिण मुम्बई के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति के साथ बहस के बाद कथित तौर पर उसे मुक्का मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हमले में शख्स की नाक की हड्डी टूट गई थी। सैफ को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को सैफ और उनके दोस्तों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात सैफ और करीना कपूर अपने कुछ मित्रों के साथ दक्षिण मुम्बई स्थित होटल ताज पैलेस के वसावी रेस्तरां में खाना खाने गए थे। वहां किसी बात पर सैफ की इकबाल शर्मा से कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस मारपीट में इकबाल की नाक की हड्डी टूट गई। इकबाल ने बुधवार सुबह कुलाबा पुलिस थाने में सैफ और उनके दो दोस्तों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस झगड़े के वक्त सैफ और करीना के साथ अभिनेत्री अमृता अरोड़ा, उनके पति शकील, मलाइका अरोड़ा खान समेत दस लोग मौजूद थे। इकबाल भी अपने परिवार के साथ खाना खाने ताज होटल गए थे। उनसे कुछ ही दूरी पर बैठा सैफ और उनके मित्रों का दल बहुत जोर-जोर से बातें कर रहा था। इससे तंग आकर इकबाल ने सैफ से धीरे बोलने का आग्रह किया। जवाब में सैफ ने इकबाल को होटल के बजाय किसी लाइब्रेरी में जाने की सलाह दे डाली। इससे दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। रेस्तरां के वेटरों और सुरक्षा गार्डो ने सैफ और इकबाल को अलग कराया, लेकिन तब तक इकबाल को गहरी चोट आ चुकी थी। सैफ पर इससे पहले भी वर्ष 2008 में पटियाला में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट का मुकदमा दर्ज हो चुका है। तब उन्होंने एक फोटोग्राफर को पीट दिया था। बाद में उन्होंने फोटोग्राफर से माफी मांगकर मामले को रफा-दफा करवाया था। सैफ और करीना की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ अगले महीने रिलीज हो रही है।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 05:19 PM
उप्र विधानसभा चुनाव : फूलन के गांव में ठाकुरों का प्रभाव

शेखपुर गोरहा (जालौन)। कालपी विधानसभा सीट के तहत आने वाले इस गांव में वैसे तो कई सुविधाओं का अभाव है लेकिन हत्या के दस साल बाद भी यहां पूर्व दस्यु और राजनीतिज्ञ फूलन का प्रभाव साफ नजर आता है। बहरहाल, पिछड़ी जातियों की बहुलता वाले इस गांव में ज्यादातर बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस, सपा, बसपा और भाजपा ने ऊंची जाति के प्रत्याशियों को उतारा है। इस सीट पर मतदान 23 फरवरी को हुआ है। मार्च 1981 में फूलन ने इस गांव में उंची जाति के 22 ठाकुरों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। अपने साथ किए गए सामूहिक बलात्कार का बदला लेने के लिए फूलन द्वारा अंजाम दिए गए इस कथित बेहमई नरसंहार ने शेखपुर गोरहा गांव को सुर्खियों में ला दिया था। लंबा समय हाथों में बंदूक ले कर बीहड़ों में बिताने वाली फूलन ने बाद में राजनीति में कदम रखा था। 25 जुलाई 2001 को नई दिल्ली में फूलन की हत्या कर दी गई थी। फूलन की याद करते हुए इस गांव की विद्या देवी कहती हैं कि अगर दूसरी बार सांसद बनने के बाद फूलन की हत्या नहीं की गई होती, तो वह दूसरी सोनिया गांधी बन सकती थीं। विद्या के अनुसार, सांसद बनने के बाद फूलन अक्सर गांव आती थीं और गरीबों को उनकी जरूरत का सामान बांटती थी। एक अन्य ग्रामीण, चरवाहा जाति के भरत सिंह पाल ने कहा कि फूलन मिर्जापुर से सांसद बनीं तो हमारी आवाज सुनी जाने लगी। अब तो हमारा कोई नेता ही नहीं है। यहां केवल चौहानों (ठाकुरों) को ही टिकट दी जाती है।
यहां निषाद और पाल मतदाताओं की संख्या करीब 90,000 है, जबकि जाटव, कोरी और अन्य अनुसूचित जातियों के मतदाताओं की संख्या लगभग 40,000 है। ब्राह्मण, मुस्लिम और कुशवाहा मतदाताओं की संख्या भी यहां खासी है। फूलन की बड़ी बहन रूक्मणि देवी मिर्जापुर में प्रेमचंद भिंड की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की सदस्य हैं। करीब 56,000 पाल मतदाताओं को देखते हुए पार्टी ने कालपी विधानसभा सीट से जीराखन पाल को प्रत्याशी बनाया है। शेखपुर गोरहा गांव के ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद ने कहा कि फूलन की मौत के बाद कोई राष्ट्रीय नेता अब तक हमारे गांव नहीं आया। यमुना और स्थानीय नोन नदी के संगम पर बसे इस गांव के निवासी भूमि के क्षरण की शिकायत करते हैं। रामजीवन निषाद कहते हैं कि लेकिन हमारी सुध कोई नहीं ले रहा है। ग्रामीण याद करते हैं कि फूलन ने बड़े पत्थर डलवा कर भूमि का क्षरण रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने लड़कियों के लिए एक इंटरमीडिएट कॉलेज खुलवाने का वादा किया था। गांव में पानी की टंकी बनवाने की भी योजना थी। ग्रामीण सपा और बसपा दोनों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं कि मुलायम सिंह मुख्यमंत्री बने तो केवल यादवों को नौकरी मिली। मायावती के मुख्यमंत्री बनने पर सिर्फ जाटवों को फायदा हुआ। कपड़े रंगने का काम करने वाला छुन्ना कहता है कि गांव में मतदान 23 फरवरी को हुआ, लेकिन यहां के करीब एक तिहाई युवा मतदान नहीं कर सके। इनमें से ज्यादातर युवा रोजगार के लिए दिल्ली, गुजरात और हरियाणा गए हैं, क्योंकि गांव में रोजगार नहीं है। निषाद और मल्लाह समुदाय के वोटों के महत्व को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें दलितों का दर्जा दिलाने का वादा किया है।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 05:37 PM
बेनेगल ने वेदांत की फिल्म प्रतियोगिता से हाथ खींचा

नई दिल्ली। जाने-माने फिल्म निर्देशक ने खनन समूह वेदांत द्वारा आयोजित रचनात्मक फिल्म प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल से अपना नाम वापस ले किया है। समझा जाता है कि वेदांत के इस अभियान का लक्ष्य है अपनी छवि सुधारना। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बेनेगल ने कंपनी के इस ‘क्रियेटिंग हैपिनेस’ फिल्म प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल से हाथ खींच लिया है लेकिन इसकी कोई वजह बताने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हां मैंने अपना नाम वापस ले लिया है, लेकिन इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।’’ ओडिशा के नायमगिरि पहाड़ी से जुड़े मुद्दे के कारण वेदांत की छवि खराब हुई और कंपनी के उक्त अभियान से जुड़ने के कारण बेनेगल की सोशल नेटवर्किंग साईट पर बहुत आलोचना हुई थी। वेदांत समूह के प्रवक्ता ने भी इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की। अरबपति अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले वेदांत रिसोर्सेज ने देश भर से छात्रों को छोटी फिल्म बनाने के लिए अमंत्रित किया गया था जिसमें समाज के सतत विकास के लिए की जा रही इस कंपनी की पहल को दिखाना था। इस प्रतियोगिता में निर्णय दो खंड - लोगों की पसंद और निर्णायक मंडल की पसंद - के आधार पर किया जाना था। विज्ञापन क्षेत्र की मशहूर हस्ती पियूष पांडे और अभिनेत्री गुल पनाग भी इस निर्णायक मंडल में शामिल हैं। इस निर्णायक मंडल में शामिल होने के संबंध में पांडे की भी आलोचना की गई है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। हालांकि इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर नायमगिरि पहाड़ी से जुड़े मुद्दे के कारण बेनेगल ने अपना नाम वापस लिया। ओडिशा में नायमगिरि पहाड़ियों में आदिवासियों के आवास और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण वेदांत की काफी समय से आलोचना हो रही है।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 05:39 PM
सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद बंगाली फिल्म का शीर्षक बदला

कोलकाता। बांग्ला भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ का नाम रिलीज से कुछ दिनों पहले बदल दिया गया है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के शीर्षक को लेकर आपत्ति व्यक्त करने के बाद इस फिल्म का नाम बदलकर अब ‘माचो मस्ताना’ कर दिया है। फिल्म की निर्देशक रेशमी मित्रा ने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी जिसके बाद हमने संबंधित समुदाय के मुखियाओं की प्रतिक्रिया मांगी और इसी के अनुसार फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले इसका नाम बदल दिया गया।’’ मित्रा ने कहा, ‘‘हमें कहा गया कि ‘माचो’ शब्द अल्लाह के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लग सकती है।’’ मित्रा ने कहा, ‘‘अगर हमें फिल्म के शीर्षक को लेकर संवेदनशीलता के बारे में पहले बता दिया गया होता तो यह बेहतर होता। नये नाम के कारण फिल्म के प्रचार का खर्च बढ गया क्योंकि फिल्म के प्रचार के लिए इससे संबंधित बदलाव करने पड़े। वैसे शॉट जिनमें फिल्म का नाम, लोगो दिखाया जा रहा था, शीर्षक गीत वगैरह बदलना पड़े। नया सेट बनाना पड़ा। इससे बजट और बढ गया। बजट में कम से कम 30 लाख और शामिल हो गया।’’ वहीं फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, ‘‘फिल्म को लेकर जो आपत्तियों व्यक्त की गयी हैं भले ही उन्हें दूर करने के लिए कुछ पैसा खर्च हुआ है लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते।’’

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 05:41 PM
भगोरिया उत्सव एक से 7 मार्च तक, युवक-युवतियां चुनेंगे अपना जीवन-साथी

भोपाल। मध्य प्रदेश के पश्चिम निमाड़ अंचल में स्थित झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में प्रसिद्ध पारंपरिक भगोरिया उत्सव एक मार्च से 7 मार्च तक मनेगा। भगोरिया वास्तव में एक सामूहिक स्वयंवर के स्वरूप का जनजातीय उत्सव है। इसका आयोजन होली के पहले विभिन्न स्थानों पर हाट-बाजारों में किया जाता है। इस अद्भुत जनजातीय उत्सव में युवक और युवतियां अपने जीवन-साथी का चयन कर प्रतीकात्मक रूप से भाग जाते हैं। बाद में उन्हें निर्धारित सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार समाज द्वारा पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया जाता है। उत्सव की परंपरा के अनुसार लड़का अपनी पसंद की लड़की के चेहरे पर हाट-बाजार में ही गुलाल लगा देता है। यदि लड़की भी उसके साथ विवाह करना चाहती है तो वह भी लड़के के गालों पर गुलाल मल देती है। जरूरी नहीं है कि लड़की राजी होने पर लड़के के गालों पर तत्काल गुलाल लगा दे। कई दफा यह तत्काल नहीं होता। लड़के को लड़की को राजी करने में मान-मनौव्वल का सहारा लेना होता है। लड़का धीरे-धीरे उसे राजी कर लेता है और अंतत: सफल हो ही जाता है।
वस्तुत: भगोरिया उत्सव एक दिन का उत्सव न होकर उत्सवों की एक श्रृंखला है। इसका आयोजन विभिन्न गांवों में हाट-बाजार के दिन होता है। उत्सव फसल कटाई के बाद होता है। इससे इसके स्वरूप में कृषि महोत्सव का रंग भी जुड़ जाता है। फसल अच्छी होने पर उत्सव का रंग और उत्साह कई गुना बढ जाता है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इस उत्सव को देखने का आनंद लेने के लिए पर्यटकों को एक विशेष पैकेज की पेशकश की है। इसके तहत पहले दिन पर्यटकों को झाबुआ लाया जाएगा, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन उन्हें भगोरिया उत्सव देखने का अवसर दिया जाएगा। तीसरे दिन भी उन्हें इस उत्सव का आनंद मिलेगा और चौथे दिन पर्यटक विदा हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 05:45 PM
एक साथ दिखेंगे नसीर और रणदीप

मुंबई। फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और रणदीप हुड्डा एक दशक से अधिक समय के बाद एक बार फिर से रूपहले पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। आने वाली फिल्म ‘जॉन डे’ में दोनों एक साथ दर्शकों के सामने होंगे। बदले पर आधारित फिल्म ‘जॉन डे’ का निर्माण अंजुम रिजवी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘वेडनेसडे’ फिल्म का निर्माण किया था। सह निर्माता अंजुम रिजवी ने एक बयान में कहा कि निर्देशक अहिशोर सोलोमन फिल्म की पटकथा को लेकर मेरे पास आए और उनके दिमाग में दो मुख्य चरित्र के रूप में नसीर साहब और रणदीप थे। हम लोगों ने उनसे संपर्क किया और दोनों ने पटकथा सुनने के बाद इस फिल्म में काम करने पर सहमति व्यक्त कर दी। हम लोग उन दोनों को ‘जॉन डे’ में लेकर काफी खुश हैं। फिल्म में दोनों कलाकार काफी अच्छी भूमिका में हैं। रणदीप 11 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर नसीरूद्दीन शाह के साथ फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगे। इससे पहले रणदीप की वर्ष 2001 में आयी पहली फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ में वे दोनों एक साथ दिखाई दिये थे। रणदीप ने कहा कि मैं काफी गौरवान्वित हूं कि मैंने सिनेमा का पहला दृश्य नसीर साहब के साथ किया। मैंने उनके साथ थिएटर में काम किया जिसमें सीखने का काफी अनुभव रहा। वह खुद में एक संस्था हैं। काफी लंबे समय के बाद उनके साथ एक बार फिर से फिल्म करने को लेकर मैं खुश हूं।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 06:15 PM
नसीरुद्दीन शाह पाकिस्तान में

लाहौर। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह निजी यात्रा पर लाहौर आए हुए हैं। वह इस दौरान पाकिस्तान के फिल्म और रंगमंच के छात्रों को कुछ सुझाव भी देंगे। नसीरुद्दीन शाह के मेजबान यूसुफ सलाउद्दीन ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता छात्रों और प्रशंसकों के मिलेंगे, लेकिन वह मीडिया से किसी तरह बातचीत से परहेज करना चाहते हैं। सलाउद्दीन ने कहा कि शाह गत शनिवार को लाहौर आए थे। वह यहां पर निजी यात्रा पर आए हुए हैं। वह गुलबर्ग में छात्रों के एक समूह को फिल्म एवं रंगमंच विषय पर व्याख्यान दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या नसीरुद्दीन अपनी इस यात्रा के दौरान मीडिया से मिलेंगे, सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने इस बारे में नसीरुद्दीन से पूछा था, लेकिन उन्होंने इसे लेकर कोई रुचि नहीं दिखायी। नसीरुद्दीन कल भारत लौटेंगे।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 06:16 PM
नर्वस नहीं हैं फरहान

चंडीगढ़। प्रसिद्ध खिलाड़ी मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनने वाली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए इन दिनों कठिन प्रशिक्षण ले रहे अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा है कि बड़े पर्दे पर इस महान किरदार को जीवंत करने को लेकर मैं नर्वस नहीं हूं। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फरहान ने बताया कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे यह भूमिका निभाने को मिला है, क्योंकि इस तरह के लोगों पर हमेशा फिल्में नहीं बनती हैं। यह चुनौती मिलने पर घबराने के बजाय मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं काफी कठिन परिश्रम कर रहा हूं। अभिनेता-निर्देशक ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने काम पर ध्यान केन्द्रित किया जाय और इस चरित्र के लिए शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तौर पर खुद को तैयार किया जाए। अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है और फरहान ने स्वीकार किया कि यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह अपने प्रशिक्षण को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहते।

Dark Saint Alaick
24-02-2012, 06:18 PM
पारिवारिक माहौल में लौटने से मिली खुशी : बिग बी

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि पारिवारिक माहौल में लौटने से वह खुश हैं। अपने पेट की सर्जरी के चलते 12 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं। बिग बी (69) को सेवेन हिल्स अस्पताल से बीती रात छुट्टी दे गई है। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘‘...अस्पताल से अभी अभी छुट्टी मिली है और मैं फिर से पारिवारिक माहौल में हूं।’’ उन्होंने लिखा है कि सर्जरी कष्टदायक थी लेकिन ईश्वर की कृपा और दुआओं की बदौलत मैं स्वस्थ हो गया हूं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने लिखा है कि कर्मचारियों के चेहरे पर संतोष का भाव था क्योंकि उनका एक संक्षिप्त पारंपरिक स्वागत किया गया। जैसे ही आप मुख्य द्वार से प्रवेश करते हैं आपकी आरती उतारी जाती है और टीका लगाया जाता है। इसके बाद आप घर में कदम बढाते हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:04 AM
करीना के मुजरे को लेकर उत्साहित हैं सैफ

मुंबई। जासूसी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के प्रदर्शन की तैयारियों में लगे अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर का ‘मुजरा’ काफी ताजगी देने वाला और रोमांचक है। आने वाले फिल्म में करीना अपने प्रेमी सैफ के साथ दिखाई देंगी। करीना ने रूपहले पर्दे पर मुजरा किया है। ‘दिल मेरा मुफ्त का’ गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान ने किया है। सैफ ने कहा कि जब हम लोग पटकथा लिख रहे थे और चर्चा कर रहे थे उस समय हम लोगों ने सोचा कि मुजरा एक बढिया विचार है क्योंकि इससे दूसरे फिल्मों की तुलना में इसमें नयापन होगा। करीना का इस तरह के गीत पर प्रस्तुति देना काफी रोमांचक होगा। अत: हम लोगों ने उन सब चीजों को इसमें शामिल किया जो देखने में दिलचस्प होगा। और अगर दर्शक इसकी प्रशंसा करते हैं तो हमें लगेगा कि हमलोगों ने वह हासिल कर लिया जो हम लोग चाहते थे। सैफ को ऐसा भी लगता है कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पुराने और नये स्टाइल का सम्मिश्रण है और इसे अलग तरीके से बनाया गया है। यह फिल्म 23 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:05 AM
मोबाइल फोन खरीदते समय कीमत सबसे ज्यादा महत्व रखती है : सर्वे

नयी दिल्ली। भारत में महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट की लोकप्रियता बढने के बावजूद आज भी मोबाइल फोन खरीदने के लिए भारतीयों में कीमत सबसे ज्यादा महत्व रखती है। मोबाइल वीडियो सेवा प्रदाता वुक्लिप के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। सर्वेक्षण में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, सउदी अरब और रूस जैसे देशों को शामिल किया गया। सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लोग हैंडसेट खरीदते समय उसके विशेषता देखते हैं, लेकिन भारतीय सबसे ज्यादा कीमत पर ध्यान देते हैं। सर्वेक्षण में शामिल 36 फीसद भारतीयों ने कहा कि वे हैंडसेट खरीदते समय उसका मूल्य देखते हैं। वहीं 26 प्रतिशत ने विशेषता के आधार पर हैंडसेट खरीदने की बात कही। वहीं वैश्विक स्तर पर 33 फीसद लोगों का कहना था कि वे हैंडसेट खरीदते समय सबसे ज्यादा फीचर्स का ध्यान रखते हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:07 AM
कपिल सिब्बल के दूसरे कविता संग्रह का विमोचन

नयी दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के दूसरे कविता संग्रह ‘माई वर्ल्ड विदइन’ का कल देर शाम यहां विमोचन हुआ जिसमें उन्होंने राजनीति, आतंकवाद और लोगों की प्रवृत्ति तथा अन्य मुद्दों के जरिए विश्व के प्रति अपने नजरिए को पेश किया है। ‘माई वर्ल्ड विदइन’ 67 कविताओं का संग्रह है जो उन्होंने भारत में तथा दूसरे देशों की अपनी यात्राओं के दौरान अपने मोबाइल पर लिखीं । किताब पर पिकासो की पेंटिंग छपी है जो म्यूनिक म्यूजियम से ली गई है। इसे रोली बुक्स ने प्रकाशित किया है। मंत्री ने अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों जैसे कुछ चुनिंदा लोगों के बीच ‘दिस इज नॉट क्रिकेट’ सहित अपनी कुछ पसंदीदा कविताएं पढीं जहां उन्होंने क्रिकेट के खेल के जरिए राजनीतिज्ञों द्वारा खेले जाने वाले चालबाजी के खेल को समझाया है। कविता ‘रीटैलिएट’ पढने के बाद उन्होंने कहा कि ‘‘यह दुखद है कि राजनीति में आजादी का पूरा अर्थ ही खत्म हो जाता है।’’ राजनीतिज्ञों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ‘उनका जीवन अस्थाई है, उनके मंत्री पद अस्थाई हैं और संसद में उनका कार्यकाल अस्थाई है।’ मंत्री ने कहा, ‘‘टीवी चैनल जहां टीआरपी के बारे में सोचते हैं, वहीं संसद सदस्य इस बारे में सोचते हैं कि उन्हें अगले चुनाव में क्या मिलने जा रहा है, नौकरशाह अच्छा काम मिलने के बारे में सोचते हैं, गरीब आदमी कहीं नहीं है।’’

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:13 AM
ईरान के परमाणु इरादों को विफल करने के लिए सभी विकल्प खुले : इसराइल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15314&stc=1&d=1330143174

यरूशलम। इसराइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने चेतावनी दी है कि ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि परमाणु संपन्न ईरान न सिर्फ इसराइल, बल्कि पूरे विश्व के लिए सामरिक खतरा है। ईरान ‘आचरण संबंधी भ्रष्टाचार’ (मॉरल करप्शन) का केंद्र बन चुका है और वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। पेरेज ने जोर देकर कहा कि इसराइल को किसी भी खतरे से खुद का बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा करने में सक्षम भी है। उन्होंने अमेरिकी यहूदी संगठनों के अध्यक्षों की एक बैठक में कहा कि जब हम कहते हैं कि सभी विकल्प खुले हैं, तो यह बात मायने रखती है। पेरेज ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से बात की और उन्हें पता चला कि सभी देश अयातुल्ला के नेतृत्व और परमाणु बम के ‘गठजोड़ से उत्पन्न होने वाले बड़े खतरे’ से अवगत हैं। इसराइली नेता ने अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा ईरान पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को भी सराहा। उनका यह बयान एक इसराइली अखबार ‘हारेत्ज’ की इस खबर के बाद आया है कि समझा जाता है कि पेरेज अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा को अगले माह यह बताने वाले हैं कि वह नहीं मानते कि निकट भविष्य में यहूदी देश को ईरान पर हमला करना चाहिए। इस खबर से इसराइल का शीर्ष नेतृत्व चकित हो गया और इस मौके पर पेरेज ने अपना रुख साफ कर दिया कि वह दूसरों से अलग राय नहीं रखते।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:14 AM
उग्रवादियों ने इसराइल पर दागे दो रॉकेट

यरूशलम। दक्षिण इसराइल पर एक रॉकेट गिरने के कुछ ही घंटे बाद फलस्तीनी उग्रवादियों ने इसराइल पर एक रॉकेट दागा, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। सेना की एक प्रवक्ता ने बताया कि रॉकेट से एशकोल क्षेत्रीय परिषद को निशाना बनाया गया, लेकिन न कोई हताहत हुआ, न कोई नुकसान हुआ। इससे पहले, बीती रात शार हानेगेव इलाके में एक रॉकेट फटा। इस हमले में भी कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई नुकसान हुआ। फलस्तीन के उग्रवादी समूह ‘पॉपुलर रेजिस्टेन्स कमेटी (पीआरसी)’ ने दावा किया है कि कल रात उसने इसराइल पर ग्रैड रॉकेट दागा था। संगठन ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा है कि यह हमला अल-कुद्स की रक्षा के लिए किया गया था। अल कुद्स इसराइल का अरबी नाम है। हाल के दिनों में उस पुराने शहर के परिसर में अशांति अधिक देखी गई, जहां अल अक्सा मस्जिद है। गाजा में आज यरूशलम में फलस्तीनी संप्रभुता के समर्थन में एक प्रदर्शन भी किया जाएगा। पीआरसी का बयान उस समय आया है जब काहिरा में अन्य फलस्तीनी समूहों (गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास और फतह) के बीच मिली-जुली सरकार बनाने के लिए बातचीत टल गई है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 08:16 AM
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लूटा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15315&stc=1&d=1330143357

काहिरा। मिस्र में राष्ट्रपति पद के एक प्रमुख उम्मीदवार काहिरा में कार लूटने की घटना में घायल हो गए। अब्देलमोनिम अबुल फोतौह के प्रचार प्रबंधक अली अल बाह्नासावी और पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में बदलाव के लिए हुए आंदोलन के करीब एक साल बाद अपराध में वृद्धि हुई है। अल बाह्नासावी ने संवाददाताओं को बताया कि काहिरा में कल अब्देलमोनिम अबुल फोतौह की कार तीन सशस्त्र व्यक्तियों ने रोकी, उन पर रायफल से हमला किया और कार छीन कर भाग गए। उन्होंने एक बयान में कहा कि अब अब्देलमोनिम अबुल फोतौह ने अपने कार चालक को बचाने की कोशिश की, तो लुटेरों ने उन पर रायफल से प्रहार किया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। घटना में कार चालक भी घायल हुआ है। जब यह घटना हुई उस समय अब्देलमोनिम अबुल फोतौह चुनाव प्रचार कर काहिरा से लौट रहे थे। वह मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन के पूर्व वरिष्ठ सदस्य हैं और राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उन्हें एक लोकप्रिय प्रत्याशी माना जा रहा है। मिस्र में जून के आखिर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:32 AM
दो महीनों में 500 हाथियों का शिकार

बोउबा एनजीडा (कैमरून)। कैमरून नेशनल पार्क में दो माह से भी कम समय में सूडान और चाड के शिकारियों ने करीब 500 हाथियों को मार दिया। चाड की सीमा से लगे उत्तरी कैमरून के बोउबा एनजीडा नेशनल पार्क के मैथ्यू फोमेटा ने कहा कि अभी तक के आकलन के मुताबिक हमारे पार्क में 480 हाथियों को मार दिया गया है। अभी तक हमें 458 शव मिले हैं। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि चूंकि पार्क 220,000 हेक्टेयर (540,000 एकड़) में फैला हुआ है और सभी जगहों पर जा पाना भी आसान नहीं है, इसलिए संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले दिन पार्क के तीन जगहों पर 12 हाथियों के शव मिले, जिनमें से कुछ को मंगलवार को मार दिया गया था। फोमेटा ने कहा कि रविवार और मंगलवार के बीच उनकी टीम ने हाथियों के कम से कम 20 शवों को देखा। सरकार ने पार्क को सुरक्षित रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। आईएफएडब्लू बेबसाइट पर कहा गया है कि मशीनगनों से लैस सूडान और चाड के दर्जनों शिकारी शिकार करते हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:34 AM
दूत की भूमिका निभाएंगे कोफी अन्नान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15316&stc=1&d=1330148019

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान को सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग का दूत बनाया गया है। सीरिया में जारी संकट पर 73 वर्षीय अन्नान संयुक्त राष्ट्र और अरब देशों की लीग के संयुक्त विशेष दूत बनाए गए हैं। एक बयान में बताया गया है कि सीरिया में हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघनों की समाप्ति और शांतिपूर्ण समाधान के लिए विशेष दूत को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हिंसा और मानवीय संकट को खत्म करने के लिए सीरिया के भीतर और बाहर के सभी प्रासंगिक वार्ताकारों से अन्नान मशविरा करेंगे। सीरियाई विपक्ष और सीरिया सरकार के बीच व्यापक वार्ता के जरिए एक समग्र राजनीतिक समाधान का रास्ता निकालेंगे जो सीरियाई लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं के मुताबिक हो। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अरब लीग के महासचिव नबील अल अराबी ने अन्नान के इस महत्वपूर्ण मिशन का दायित्व संभालने पर खुशी जाहिर की है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:39 AM
ब्राजील में मिला नक्काशी का सबसे पुराना नमूना

साओ पाउलो (ब्राजील)। ब्राजील के पुरात्वविदों ने कम से कम 10,000 साल पुराना, नक्काशीयुक्त एक पत्थर खोजने का दावा किया है। उनका कहना है कि यह अमेरिकी महाद्वीप का सबसे पुराना मानवीय नक्काशी का नमूना है। आनलाइन वैज्ञानिक पत्रिका ‘प्लोस वन’ में प्रकाशित इस खबर के बाद अमेरिकी क्षेत्र में मानवीय आबादी के बसने को लेकर एक नयी बहस शुरू हो गई है। एक पत्थर पर 12 इंच (30 सेमी) की लंबाई में नक्काशी से एक आदमी का चित्र बनाया गया है, जिसका सर अंग्रेजी के अक्षर ‘सी’ जैसा है। उसके दोनों हाथों में तीन तीन उंगलियां हैं और उसके लिंग का आकार सामान्य से बड़ा है। यूनीवरसाइडैड डी साओ पाउलो में पुरात्वविद और खोज करने वाले इस दल के सदस्य वाल्टर नेवेस ने कहा कि पत्थर पर की गई यह नक्काशी ‘प्रजनन से जुड़े सम्प्रदाय’ (कल्ट आॅफ फर्टिलिटी) का हिस्सा हो सकती है। इस प्राचीन कलाकृति की खोज 2009 में ब्राजील के लागोआ सांता में की गई थी। नेवेस और सह लेखकों ने पत्रिका में लिखा है, ‘हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यह नक्काशी 10,500 साल से भी अधिक पुरानी है ... शायद 12,000 साल पुरानी ...। इसका मतलब है कि यह नक्काशी नई दुनिया में अब तक मिली सर्वाधिक प्राचीन, प्रतीकात्मक, पत्थर नक्काशी हो सकती है।’ विशेषज्ञों ने तिथि के निर्धारण के लिए कार्बन डेटिंग पद्धति का सहारा लिया है। अब तक सामान्य तौर पर माना जाता रहा है कि करीब 11,000 साल पहले मानव बेरिंग जलडमरूमध्य के जरिये साइबेरिया से अलास्का पहुंचा था और उसके बाद धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ता गया।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:41 AM
एंजेला मर्केल ने हत्याओं पर माफी मांगी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15317&stc=1&d=1330148408

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने उन 10 लोगों के परिवारों से माफी मांगी है, जिनकी घृणा अपराध के तहत नव नाजी समूह द्वारा हत्या कर दी गई थी। मारे गए अधिकतर लोग तुर्क थे। नौ तुर्कों और ग्रीक व्यवसायियों तथा एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्याओं के तीन महीने बाद कल पूरे जर्मनी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। नव नाजी समूह 2000 से 2007 के बीच में प्रकाश में आया था। बर्लिन में हुए मुख्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मर्केल ने कहा कि थुरिंजिया राज्य स्थित ‘नेशनल सोशलिस्ट अंडरग्राउंड’ (एनएसयू) द्वारा की गई सिलसिलेवार हत्याएं जर्मनी के लिए ‘शर्म’ की बात हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:42 AM
प्रकाशकों के लिए ईबुक प्लेटफार्म पेश

नई दिल्ली। क्यूबैंड ने प्रकाशकों के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी वाला प्लेटफार्म पेश किया है, जिसकी मदद से अपने ब्रांड में ईबुक बेच सकेंगे। क्यूबैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी कौशिक संपत ने बताया कि इस प्लेटफार्म से प्रकाशक मामूली लागत पर अपना ईबुक पोर्टल बना सकेंगे और दुनियाभर में उनका विपणन कर सकेंगे। इसके अलावा प्रकाशक अपना कंटेंट क्यूबैंड के एग्रीगेटर स्टोर को भी बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेवा में सारा बुनियादी ढांचा तथा प्रबंधन का काम क्यूबैंड देखता है, जिससे प्रकाशकों के लिए इस क्षेत्र में कदम रखना आसान हो जाता है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:42 AM
वयस्कों के लिए पहला उपन्यास लिख रही हैं रोलिंग

लंदन। प्रख्यात हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जे. के. रोलिंग अब वयस्कों के लिए अपना पहला उपन्यास लिख रही हैं। करीब 53 करोड़ पाउंड की संपत्ति की मालकिन रोलिंग का कहना है कि उन्होंने वयस्कों के लिए अपने पहले उपन्यास के प्रकाशन के लिए एक करार किया है। यह उपन्यास पॉटर सीरीज जैसा नहीं होगा। रोलिंग की पॉटर सीरीज बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी बेहद पसंद की थी। इस सीरीज की किताबों ने अंतर्राष्ट्रीय बेस्ट सेलर्स सूची में स्थान पाया और इन पर फिल्में भी बनाई गई जो हिट रहीं। हैरी पॉटर सीरीज का प्रकाशन ब्लूम्सबरी तथा दुनिया के अन्य प्रकाशकों ने किया था। ‘डेली टेलीग्राफ’ ने रोलिंग को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘लिटिल, ब्राउन ने मेरे उपन्यास के प्रकाशन का फैसला किया है। मेरे लेखन जीवन के नए चरण में अन्य प्रकाशक दल भी मेरे सहयोगी होंगे।’ उपन्यास के बारे में अन्य बातें गोपनीय रखी गई हैं। इस साल के आखिर तक उपन्यास के शीर्षक और प्रकाशन की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:43 AM
महारानी एलिजाबेथ के बालमोरल महल में अब पर्यटक नहीं कर पाएंगे टट्टूओं की सवारी

लंदन। महारानी एलिजाबेथ के बालमोरल महल में अब पर्यटक टट्टुओं की सवारी का मजा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि खबरों के अनुसार ब्रिटेन के शाही परिवार ने इस सेवा पर रोक लगाने का फैसला किया है। टट्टुओं की सवारी के लिए सालाना लगभग 1000 लोग यहां जुटते थे और एक दिन में 97 पाउंड से ज्यादा की धनराशि खर्च करते थे। इससे टट्टुओं को दुरूस्त रखने में मदद मिलती थी और ये पैसे शाही रियासत की देखभाल में खर्च किए जाते थे, लेकिन महारानी ने अब टट्टुओं की सवारी पर रोक लगा दी है क्योंकि उन्हें चिंता है कि अनुभवहीन और ज्यादा वजन वाले घुड़सवारोंं से इन जानवरों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्हें लगता है कि दिन भर लोगों को ढोने से और चमड़े की सीट लादने से ये जानवर घायल हो सकते हैं। बालमोरल के पर्यटक प्रबंधक गैरी मार्सडेन ने कहा, ‘इस साल से बालमोरल में यह सेवा बंद की जा रही है। इस सेवा को शुरू करने का उद्देश्य टट्टुओं को दुरूस्त रखना था, लेकिन अब हम दूसरे तरीकों से भी ऐसा करने में सक्षम हैं। इन तरीकों से टट्टुओं को कम श्रम करना पड़ेगा। यह उनके देखभाल के लिए बेहतर है।’ महारानी को टट्टुओं से गहरा लगाव रहा है। उन्हें पहला टट्टू उनके दादा जॉर्ज पंचम ने दिया था, जब वह चार साल की थीं। 1940 में महारानी ने रॉयल विंडसर शो में टट्टू की सवारी कर एक प्रतियोगिता जीती थी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:45 AM
जयंत कैसे बन सकते हैं मुख्यमंत्री : दिग्विजय

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15318&stc=1&d=1330148721

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर के बाद अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात को गलत संदर्भ में समझी गई टिप्पणी करार देते हुए कहा कि मात्र 46 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी रालोद के नेता को सरकार के शीर्ष पद पर आखिर कैसे बैठाया जा सकता है। कांग्रेस नेता परवेज हाशमी की हाल में बुलंदशहर में चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सहयोगी दल रालोद के नेता जयंत को मुख्यमंत्री बनाने की टिप्पणी के बारे में सिंह ने कहा कि हाश्मी की बात को गलत संदर्भ में लिया गया है। रालोद राज्य की 403 में से सिर्फ 46 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस आधार पर कोई कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है। मैं नहीं समझता कि जयंत मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सिंह ने कहा कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि रालोद का कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए था। अगर ऐसा होता तो सरकार बनाने की स्थिति में जरूरत पड़ने पर विधायक दल जयंत को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार करता। चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए सिंह ने दोहराया कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। अगर इसके लिए जरूरी बहुमत नहीं मिला तो सरकार के गठन के लिए न तो किसी का समर्थन लेंगे और न ही देंगे। उस स्थिति में हम विपक्ष में बैठेंगे।
पिछले दिनों चुनाव आयोग को चुनौती भरे बयान देकर विवादों में फंसे केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद तथा बेनी प्रसाद वर्मा का बचाव करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि घोषणापत्र में किए गए वादों का जिक्र करने को हम उल्लंघन या अपराध नहीं मानते। हमें लगता है कि आयोग ने भी उस अंतर को महसूस नहीं किया। सिंह ने माना कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने की बात पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी होने से पहले कही थी। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ बातें भावनाओं में बहकर हो जाती हैं और उन्हें उल्लंघन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया बटला हाउस पर बयान, मुस्लिम आरक्षण विवाद तथा केन्द्रीय मंत्रियों के बयानों को तो ज्यादा तूल देता है, लेकिन जब आडवाणी मालेगांव बमकांड के आरोपियों साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने गए थे तो उसे मुद्दा नहीं बनाया गया। मुस्लिम आरक्षण के औचित्य पर तर्क देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 20 सालों में अन्य पिछड़ा वर्ग के मुसलमानों को आरक्षण का एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिला। अब अगर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कोई बात रखी जाती है तो उसे गलत तरह से क्यों देखा जाता है।
सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अब तक सम्पन्न हुए चार चरणों के नतीजों के कांग्रेस के पक्ष में आने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी पहले चरण के चुनाव में अन्य दलों के बराबर रही मगर वह दूसरे दौर के चुनाव में पिछड़ गई। हालांकि तीसरे तथा चौथे चरण में भरपाई करते हुए वह अन्य दलों से आगे निकल गई। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी से है, जबकि भाजपा चौथे पायदान पर खड़ी दिख रही है। प्रदेश विधानसभा के अब तक हुए चार चरणों में मतदान प्रतिशत में काफी वृद्धि होने सम्बन्धी सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके कई कारण हैं। पहला, मतदाता सूची में सुधार होना, दूसरा अल्पसंख्यक मतदाताओं के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और तीसरा, युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ना।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:47 AM
पंजाब मंत्रिमंडल ने की विधानसभा भंग करने की सिफारिश

चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल से राज्य की 13वीं विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है, ताकि छह मार्च को चुनावों के परिणामों की घोषणा होने के बाद नई विधानसभा का गठन किया जा सके। इस सम्बंध में निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 15 की उपधारा दो के तहत राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 की धारा दो (बी) के तहत राज्यपाल को राज्य विधानसभा भंग कर सकते हैं। मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की जल नीति का प्रस्तावित मसौदा खारिज कर दिया। केंद्र सरकार का राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) स्थापित करने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने खारिज कर दिया। संस्कृति मामलों के मंत्रालय को मंत्रिमंडल ने आनंदपुर साहिब में विश्व स्तरीय विरासत-ए-खालसा धरोहर परिसर को पूरा करने की खातिर लिए गए ऋण के एवज में किस्तों में राशि के पुनर्भुगतान के लिए तय 50 करोड़ रुपए में से दस करोड़ रुपए का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:48 AM
भाजपा सांसद के ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने दादर एवं नगर हवेली से भाजपा सांसद नटूभाई गोमनभाई पटेल के आवासों पर शुक्रवार को छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने दिल्ली में साउथ एवेन्यू रेजीडेंसी के साथ ही सिलवासा में उनके घरों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सांसद पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप है। पटेल अभी सिलवासा में हैं, उनसे जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि तलाशी ली गई, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसलिए यह छानबीन की गई है। वह पहली बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं और गृह मामलों पर स्थाई समिति के सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:49 AM
सीबीआई ने ली एसीपी के परिसर की तलाशी

नई दिल्ली। सीबीआई ने आय के ज्ञात स्रोत से कथित तौर पर अधिक संपत्ति रखने को लेकर दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त के परिसरों में तलाशी ली। सीबीआई एसीपी की गतिविधियों पर करीबी नजर रखे हुए है। वह फिलहाल दिल्ली पुलिस की सातवीं बटालियन में नियुक्त हैं। दरअसल, कथित तौर पर अनियमितता में उनके संलिप्त होने के बारे में एक शिकायत मिली थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने आज तड़के उनके आवासीय परिसरों में तलाशी शुरू की। वह इससे पहले अंबेडकर नगर में एसीपी के पद पर नियुक्त थे और आरोपों के बाद हाल ही में उनका तबादला कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:58 AM
इस वर्ष केवल तीन ग्रहण होंगे

उज्जैन। खगोलीय घटना के तहत पिछले वर्ष छह ग्रहण की तुलना में इस वर्ष 20।2 में केवल तीन ग्रहण होंगे, लेकिन इन तीन ग्रहणो में 21 मई को होने वाला आंशिक ग्रहण केवल भारत के पूर्वी हिस्से में दिखाई देगा और दो अन्य भारत में दिखाई नही देंगे। प्राचीन समय से कालगणना की नगरी रही उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि पृथ्वी और चन्द्रमा के परिभ्रमण की स्थिति के प्रभाव से होने वाले ग्रहणों के अन्तर्गत इस वर्ष एक आंशिक सूर्य ग्रहण, एक आंशिक चन्द्र ग्रहण और पूर्ण सूर्य ग्रहण होंगे। उन्होने बताया कि 21 मई को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और यह ग्रहण पूर्वी भारत अगरतला, गुवाहाटी, शिलांग, बंगाल और नेपाल में दिखाई देगा। यह 94.5 प्रतिशत होने वाला ग्रहण दोपहर तीन बजकर 39 मिनिट से प्रांरभ होकर शाम सात बजकर छह मिनिट पांच सेंकण्ड में मोक्ष होगा तथा इसका मध्यकाल पांच बजकर 22 मिनिट पर होगा। गुप्त ने बताया कि आंशिक चन्द्रग्रहण चार जून को होगा यह दोपहर में तीन बजकर 29 मिनिट तीन सेंकण्ड से शाम पांच बजकर 37 एक सेंकण्ड तक दिन में होंने के कारण भारत के किसी भी हिस्से में दिखाई नही देगा। यह ग्रहण केवल पश्चिम एवं मध्य अमेरिका, पेसिफिक ओसन, अटलांटिका, आस्ट्रेलिया, जापान व पूर्वी एशिया में नजर आएगा। इसी प्रकार इस वर्ष 14 नवम्बर को होने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण भी देर रात दो बजकर छह मिनिट एक सेकण्ड से प्रात:काल पांच बजकर 17 मिनिट चार सेंकण्ड पर सौ प्रतिशत होने के बावजूद भारत सहित अन्य देशों में रात्रि होने के कारण दिखाई नही देगा। यह ग्रहण आस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, अंटार्टिका हिस्से में नजर आएगा। उन्होंने बताया कि सौरमंडल का मुखिया और पृथ्वी के बीच बुध एवं शुक्र ग्रह आते हैं, लेकिन इस वर्ष छह जून को शुक्र का पारगमन होगा। बुध और शुक्र के पारगमन की स्थिति ग्रहण की श्रेणी में नहीं आती है। इस दिन शुक्र का पारगमन देर रात तड़के तीन बजकर 57 मिनिट 25 सेंकण्ड से प्रारंभ होगा और प्रात: दस बजकर 19 मिनिट 25 सेंकण्ड तक सौ प्रतिशत होने के साथ ही सम्पूर्ण भारत सहित पूर्वी एशिया, आस्ट्रेलिया व उत्तरी अमेरिका में नजर आएगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 08 जून 2004 को शुक्र पारगमन हुआ था और इसके बाद इस वर्ष छह जून को होगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 10:02 AM
सीआरपीएफ के ‘कोबरा’ का मुकाबला कोबरा से

नयी दिल्ली। यह अजीब लगे लेकिन जिस नक्सल निरोधी कमांडो स्क्वायड का नाम खतरनाक सांप ‘नाग’ के हिसाब से ‘कोबरा’ रखा गया था वही स्क्वायड अब घने जंगलों में इसी नाग से जूझ रहा है और इसके कई कर्मी सर्पदंश के शिकार हो चुके हैं। कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट ऐक्शन (कोबरा) की 10 वीं बटालियन ओडिशा, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में तैनात हैं जहां उन्हें खुफिया सूचना आधारित माओवादी निरोधी कार्रवाई करने और नियमित सीआपीएफ एवं अन्य राज्य पुलिस इकाइयों को इसी तरह की कार्रवाई में सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक कोबरा बटालियन में तकरीबन 1000 कर्मी हैं। अब इन्हीं बटालियनों को सांपों का खतरा हो गया है। इसके मद्देनजर कोबरा ने अब सांप के जहर का असर दूर करने वाली किट की 76 इकाइयां खरीदने की सोची है। यह किट कई भारतीय कंपनियों ने बनाई है। इसमें एक एक्सट्रैक्टर, विषहर की एक शीशी और अन्य उपचारी शामिल हैं। कोबरा इनमें से कुछ नक्सल प्रभावित राज्यों में कार्रवाई के लिए तैनात सीआरपीएफ इकाइयों को भी देगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 10:37 AM
संयुक्त राष्ट्र ने भारत में इसराइली राजनयिक पर हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नई दिल्ली में इसराइली दूतावास की कर्मचारी पर 13 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी गतिविधियां ‘आपराधिक और अनुचित’ हैं। सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष कोदजो मेनान ने कहा कि इसराइली राजनयिक को निशाना बनाकर नई दिल्ली में किए गए आतंकवादी हमले की परिषद के सदस्य कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले में घायल होने वाले चार लोगों में इसराइली राजनयिक ताल येहोशुआ कोरन भी शामिल थी। बयान में जार्जिया में आतंकवादी हमले की कोशिश की भी निंदा की गई है। हालांकि, सुरक्षा परिषद ने इन हमलों के लिए किसी देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। सुरक्षा परिषद ने अपने बयान में कहा है कि राजनयिक और दूतावास के प्रतिनिधियों के खिलाफ हाल ही में और बार-बार किए जाने वाले हमलों की वह निंदा करता है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 10:37 AM
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रदर्शनी में भारतीय उपहार प्रदर्शित

वाशिंगटन। पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की ओर से वर्ष 2002 में अमेरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री कॉलिन पावेल को भेंट की गई हाथी की मूर्ति अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रदर्शनी हाल में लगाई गई है। यह मूर्ति कृत्रिम मोतियों और कीमती पत्थरों से बनी हुई है। विदेश मंत्रालय की ओर से हाथी की इस मूर्ति के नीचे लिखे संदेश के अनुसार, ‘विदेश मंत्री कॉलिन पावेल ने यह उपहार भारतीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी की ओर से प्राप्त किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वास्तव में यह उपहार पिछले कुछ वर्ष के दौरान मंत्रालय की ओर से विदेशी हस्तियों की ओर से प्राप्त उन सैकड़ों उपहारों में से चुनिंदा 50 उपहारों मे शामिल हैं, जिन्हें प्रदर्शनी हाल में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया। यह प्रदर्शनी हॉल विदेश मंत्रालय के मुख्यालय हेनरी एस. ट्रूमैन इमारत के मध्य में स्थित है। विदेश मंत्रालय ने इस उपहार के बारे में कहा, ‘शाही गर्व के साथ, महान व्यक्ति हौदे में बैठा हुआ है, जबकि हाथी के ऊपर उसका महावत हाथी को निर्देश दे रहा है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:07 AM
मिराज दुर्घटनाग्रस्त, पायलट बचे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15320&stc=1&d=1330153614

ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा एयर बेस से उड़ा एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान शुक्रवार को भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डी. पी. गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मिराज दुर्घटनाग्रस्त हो गया और भिंड जिले के गोरमी थानान्तर्गत सुकांड ग्राम पंचायत के तहत क्वारी नदी के बीहड़ में गोरेलाल का पुरा में जा गिरा। उस समय विमान को एयर मार्शल एस. चोपड़ा चला रहे थे और विंग कमांडर रामकुमार सह पायलट थे। उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों ही पायलट विमान से निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पुलिस दल दोनों पायलट तक पहुंच गया है। गुप्ता ने बताया कि जिस स्थान पर यह विमान गिरा, वहां किसी प्रकार की आबादी नहीं होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस एवं दमकल की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:08 AM
भाजपा की कर्नाटक इकाई में फिर सियासी खींचतान
गडकरी ने येदियुरप्पा, गौड़ा से की मुलाकात

बेंगलरु। भाजपा की कर्नाटक इकाई में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने एक बार फिर ताल ठोकते हुए अपनी पुनर्नियुक्ति किए जाने के लिए 27 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। येदियुरप्पा गुरुवार को बड़ी संख्या में विधायकों को एक बैठक में बुलाकर अपना शक्ति प्रदर्शित कर चुके हैं। इस बीच पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उनके उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाने से साफ इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि येदियुरप्पा को करीब छह माह पहले अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा अभ्यारोपित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के सामने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह और अधिक इंतजार नहीं कर सकते। भाजपा की ‘चिंतन-मंथन बैठक’ से पहले गडकरी ने शुक्रवार सुबह येदियुरप्पा से मुलाकात की और मतभेद दूर करने की कोशिश में मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से अलग से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा अपने रुख पर कायम हैं और चाहते हैं कि गौड़ा को हटाया जाए। कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में अभ्यारोपित किए जाने के बाद जब येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया था तो अपने उत्तराधिकारी के तौर पर उन्होंने खुद गौड़ा को पेश किया था। अब गौड़ा येदियुरप्पा के कथित प्रभाव से बाहर आ चुके हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:09 AM
शांत करने में जुटा भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व

बेंगलरु। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कर्नाटक में पार्टी में बंटवारा नहीं चाहता और इसीलिए येदियुरप्पा को शांत करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। जब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटने को कहा गया था तब दो केंद्रीय नेताओं अरुण जेटली और एम. वेंकैया नायडू को यह मुद्दा परस्पर सहमति से सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्तमान संकट का नतीजा क्या होगा, कहा नहीं जा सकता। केंद्रीय नेतृत्व येदियुरप्पा को बागडोर फिर से सौंपना नहीं चाहता। बहरहाल, भाजपा के प्रति निष्ठा रखने वाले लिंगायत समुदाय पर उनकी पकड़ और कर्नाटक में पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका, ये दोनों तथ्य येदियुरप्पा के पक्ष में जा रहे हैं। येदियुरप्पा ने कभी अपने शत्रु समझे जाने वाले ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री जगदीश शेट्टार को अपना मित्र बना लिया है और यह बात भी पार्टी नेतृत्व की चिंता का कारण है। अपने आवास पर गुरुवार को हुई एक बैठक में येदियुरप्पा ने अपने समर्थकों से खुद को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने का आह्वान किया। आगामी 27 फरवरी को 70 बरस के होने जा रहे येदियुरप्पा ने उस दिन अपने यहां आयोजित भोज समारोह में सभी समर्थक विधायकों को आमंत्रित किया है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:11 AM
‘चिंतन मंथन’ बैठक का दूसरे दिन का सत्र रद्द

बेंगलरु। कर्नाटक में भाजपा की इकाई ने अपनी दो दिवसीय ‘चिंतन मंथन’ बैठक के दूसरे दिन का सत्र राज्य में सत्ता के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा द्वारा शुरू किए गए संघर्ष के तेज होने की पृष्ठभूमि में रद्द कर दिया है। भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता सी. टी. रवि ने यहां कहा कि ‘चिंतन मंथन’ केवल आज होगा और कल होने वाला इसका सत्र रद्द कर दिया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि 18 मार्च को उडूपी चिकमगलूर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव पर ध्यान देने के लिए यह सत्र रद्द किया गया है। डी. वी. सदानंद गौड़ा ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इससे पहले, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि थोड़े बहुत मतभेद हैं जो किसी भी पार्टी में आम बात है। गडकरी ये मतभेद दूर करने के प्रयास करेंगे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:11 AM
एनआरएचएम घोटाला : सीबीआई ने चार नए मामले दर्ज किए , 30 ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने चिकित्सा सामग्री आपूर्ति में कथित गड़बड़ी के सम्बंध में शुक्रवार को चार नए मामले दर्ज किए और 22 जिलों में तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र स्थित दवा बाजार सहित 30 ठिकानों पर छापे मारे। नए मामले दर्ज होने के साथ ही सीबीआई एनआरएचएम घोटाले में अब तक 12 मामले दर्ज कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि नई प्राथमिकियों में एजेंसी ने अनेक डॉक्टरों और दवा आपूर्तिकर्ताओं के नाम लिए हैं। सीबीआई ने यह कार्रवाई मामले में प्रमुख आरोपी एवं राज्य के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और उनके करीबी सहयोगी बसपा विधायक राम प्रसाद जायसवाल से पूछताछ के कुछ दिन बाद की है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:12 AM
यूपी में मतदान के प्रति लोगों में आई जागृति
विधानसभा क्षेत्रों में 2007 के मुकाबले बढ़ा दस प्रतिशत मतदान

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में गुरुवार को कानपुर के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मतदान प्रतिशत में औसतन दस प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह बढ़त करीब 14 प्रतिशत तक रही। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 में कानपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 44.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2007 में यह प्रतिशत मामूली बढ़त के साथ 44.90 रहा, जबकि इस बार इसमें दस प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई और यह 54.96 प्रतिशत रहा। क्षेत्रवार देखें तो सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सीसामउ विधानसभा क्षेत्र में हुई। वर्ष 2007 में यहां 40.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार 54.19 प्रतिशत रहा। इसी तरह कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव के 38.16 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 50.62 प्रतिशत वोट पड़े। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 40.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 49.92 प्रतिशत वोट पड़े। छावनी विधानसभा क्षेत्र में 2007 में 40.14 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार 49.73 प्रतिशत रहा। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 38.64 प्रतिशत वोट पड़े थे जो इस बार 50.23 प्रतिशत पर पहुंच गए। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में पिछली विधानसभा में 51.45 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि इस बार यह प्रतिशत 60.92 प्रतिशत रहा। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 54.79 प्रतिशत वोट पड़े थे, जो इस बार 57.59 प्रतिशत रहे। पिछले विधानसभा चुनावों में जनरलगंज, सरसौल और चौबेपुर विधानसभा सीटें परिसीमन के बाद महाराजपुर, किदवईनगर और बिठूर में बदल गई और इन तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 57.90, 54.79 और 63.68 रहा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:13 AM
आसमान से माप सकेंगे सीबीआरएन प्रदूषण का स्तर
2014 तक प्रणाली विकसित होगी

नई दिल्ली। संभावित रसायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और परमाणु (सीबीआरएन) आपदा से निपटने के लिए प्रमुख अनुसंधान संगठन डीआरडीओ जमीन आधारित और मानव रहित हवाई प्रणालियां विकसित कर रहा है जो हर तरह की भूभागीय परिस्थितियों में न केवल प्रदूषित इलाकों का पता लगा सकेंगी, बल्कि प्रदूषण का स्तर भी माप सकेंगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के ‘लाइफ साइंसेज’ विभाग के मुख्य नियंत्रक डॉ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ति ने यहां बताया कि हम जमीन आधारित और मानव रहित हवाई प्रणालियां विकसित कर रहे हैं, जिन्हें सीबीआरएन प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा। ये प्रणालियां सीबीआरएन आपदा के दौरान प्रदूषण का स्तर माप कर दर्ज कर सकेंगी। सीबीआरएन आपदा से निपटने के लिए डीआरडीओ में वर्ष 2014 तक प्रौद्योगिकियां विकसित करने का कार्यक्रम चल रहा है। सेल्वामूर्ति ने कहा कि मानवरहित हवाई प्रणाली की श्रेणी में हम ऐसे संवेदक (सेन्सर) विकसित कर रहे हैं, जिन्हें रेडियोधर्मी गतिविधियों की निगरानी के लिए निशान्त और रूस्तम यूएवी’ज (अनमैन्ड एरियल वेहिकल्स) में लगाया जा सकता है। ज्यादा संवेदनशील इलाकों में कारगर तैनाती के लिए ‘एमएवी’ज (माइक्रो एरियल वेहिकल्स) भी विकसित किए जा रहे हैं। डीआरडीओ ने सम्बद्ध वायुसेनाओं के लिए अपनी प्रौद्योगिकी के कुछ प्रदर्शन पहले भी किए हैं और इस्तेमालकर्ता की जरूरत के अनुसार, इसमें आवश्यक परिवर्तन किए जा रहे हैं। डॉ. सेल्वामूर्ति ने कहा कि सीबीआरएन आपदा के सभी प्रकारों का पता लगाने के लिए सेनाओं को बीएमपी, उपकरणों से सुसज्जित वाहन, बिल्डिंग माउन्टेड प्रणालियां आदि पहले ही दी जा चुकी हैं। डीआरडीओ की ग्वालियर स्थित प्रयोगशाला ‘डिफेन्स रिसर्च एंड डवलपमेंट स्टैब्लिशमेंट’ (डीआरडीई) इस परियोजना के लिए नोडल इकाई है, जबकि अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के विकास के लिए अन्य 12 केंद्रों की भी मदद ली जा रही है। डॉ. सेल्वामूर्ति ने कहा कि परियोजना की कुल लागत 285 करोड़ रुपए है, जिसमें प्रौद्योगिकियों और प्रदूषण का पता लगाने वाले भारवाहकों (पेलोड्स) के साथ-साथ हम उन सैनिकों के लिए संवेदक, कपड़े और सुरक्षा उपाय से जुड़े उपकरण भी तैयार करेंगे जो ऐसे इलाकों में काम करेंगे। डीआरडीओ सीबीआरएन आपदा की स्थिति में ‘पहले प्रतिक्रियादाता’ (फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स) के तौर पर सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से हरियाणा के पानीपत में एक राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपए भी निवेश कर रहा है। डॉ. सेल्वामूर्ति ने कहा कि यह केंद्र ऐसी आपदा की स्थिति में समन्वित कार्रवाई के लिए आपात प्रतिक्रिया केंद्र (इमर्जेन्सी रिस्पॉन्स सेंटर) के तौर पर भी काम करेगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:14 AM
बीएसएफ का आठ कर्मियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल का आदेश

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने, उसे पैरों से मारने और उसकी पिटाई करने वाले एक वीडियो के हाल ही में सामने आने के बाद बीएसएफ ने इस मामले में अपने आठ कर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बीएसएफ प्रमुख उत्थान के. बंसल के अनुसार, जिन कर्मियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल के आदेश दिए गए हैं उन्हें घटना की पिछले माह की गई एक कोर्ट आफ इन्क्वायरी में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया था। ये कर्मी अपने बचाव के लिए कोर्ट मार्शल के दौरान अपना पक्ष रख सकते हैं। बीएसएफ के महानिदेशक बंसल ने कहा कि कोर्ट आफ इन्क्वायरी पूरी हो चुकी है। अब हम कोर्ट मार्शल का आदेश दे रहे हैं, जहां सबूतों पर विचार किया जाएगा। बीएसएफ अधिनियम के तहत होने वाली यही प्रक्रिया है। इसके बाद पीठासीन अधिकारी सजा के स्तर के बारे में फैसला करेगा।
बंसल ने कहा कि प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी पाया गया है। दोष किस सीमा तक है और बचाव में वे जो स्पष्टीकण देंगे वह अदालत की कार्रवाई का भाग है और इसके पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन से तैयार किया गया एक वीडियो पिछले माह सामने आया जिसमें बीएसएफ के जवान 32 वर्षीय एक बांग्लादेशी पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस व्यक्ति की पहचान अब्दुल शेख के तौर पर हुई है जो बांग्लादेश के चपाईनवाबगंज में अबासिया का रहने वाला है। शेख सीमा पर कथित तौर पर पशुओं की तस्करी कर रहा था और बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। आठों जवान बीएसएफ की 105वीं बटालियन के हैं और यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के चारमुरासी सीमा चौकी पर हुई।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:15 AM
बीएसएफ गोलीबारी: यूरोपीय संघ की सांसद ने कहा उठाएंगे मामला

ढाका। भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगातार गोलीबारी पर चिंतित यूरोपीय संघ की एक प्रमुख सांसद ने कहा है कि मामले को यूरोपीय संसद में और ब्रुसेल्स में भारतीय दूत के पास भी उठाया जाएगा। ज्यां लाम्बर्त ने कहा कि चूंकि एक निश्चित समय से यह गोलीबारी जारी है, इसलिए इस मामले को यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ के मुख्यालय ब्रुसेल्स में भारतीय दूत के समक्ष उठाया जाएगा। भारत का दौरा करने वाला यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल भी यह मुद्दा उठाएगा। बांग्लादेश यात्रा पर आए यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहीं ज्यां लाम्बर्त ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इससे हम चौंक गए, इससे कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। लाम्बर्त का यह बयान बीएसएफ प्रमुख यू. के. बंसल के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके सैनिक सीमा पर अधिकतम संयम बरतेंगे, लेकिन चुनौती देने वाले अपराधियों को जरूर निशाना बनाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:16 AM
बलूच नेताओं को माफी देने के लिए तैयार पाक

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15321&stc=1&d=1330154184

इस्लामाबाद। अमेरिकी कांगे्रस में बलूचिस्तान को आत्मनिर्णय का अधिकार प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव के पेश होने के कुछ दिनों के भीतर ही पाकिस्तान ने निवार्सित बलूच नेताओं को माफी देने का प्रस्ताव रखा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि यदि बलूच नेता वापस आ जाएं तो उन पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए जाएंगे। मलिक ने ब्राहमदघ बुगती और हरब्यार मर्री समेत अन्य नेताओं को पाक में आकर राजनीति और विकास की प्रक्रिया में शामिल होने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि हम बलूचिस्तान के लिये एक राजनीतिक समाधान चाहते हैं और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है। मलिक ने एक जवाब में कहा कि उन्होंने मर्री के खिलाफ एक मामले को छोड़कर सभी मामले वापस ले लिए हैं। अमेरिका में इस प्रस्ताव के पेश होने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी समेत अन्य शीर्ष नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी। वहीं दूसरी तरफ बुगती, जो इस समय स्विट्जरलैंड में स्व निर्वासन पर हैं, ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया था। मलिक ने कहा कि सरकार चाहती है कि इलाके में प्रगति और विकास लाया जाए और स्थायित्व कायम किया जा सके। मलिक ने घोषणा की कि बलूच इलाके से 15 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर युवकों को रोजगार दिया जाएगा और सरकार द्वारा किसानों के लिए चार बिलियन डॉलर की राशि जारी की जाएगी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:17 AM
कांग्रेस के समर्थन में ‘मुस्लिम चौपाल’
एएमयू छात्र संगठन कांग्रेस के पक्ष में कर रहा है प्रचार

अलीगढ़। मुस्लिम मतों के धु्रवीकरण का पुरजोर प्रयास कर रही कांग्रेस को अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के एक संगठन का खुलकर समर्थन हासिल हो रहा है। इस संगठन के लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में राहुल गांधी को मुसलमानों का ‘बड़ा हितैशी’ बताते हुए ‘मुस्लिम चौपाल’ लगा रहे हैं, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम मतों को कांग्रेस के पक्ष में करना है। ‘एएमयू स्टूडेंट्स लीडर फोरम’ नामक संगठन में इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता और कई मौजूदा छात्र भी शामिल हैं। संगठन के लोग 15-20 की संख्या में अलीगढ़, बुलंदशहर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में छोटी-छोटी सभाएं आयोजित कर रहे हैं, जिसे इन लोगों ने ‘मुस्लिम चौपाल’ का नाम दिया है। संगठन के अध्यक्ष और एएमयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा कि हमारा मानना है कि राहुल गांधी और कांग्रेस ही मुसलमानों के मुद्दों को सही ढंग से समझते हैं। राहुल को हम अल्पंसख्यक समाज का सबसे बड़ा हितैशी मानते हैं। हम अपने समुदाय के लोगों को केंद्र की ओर से उनके भले के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और विपक्षी दलों के बहकावे में नहीं आने की सलाह दे रहे हैं। शाहनवाज ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टियां मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं। हमारी कोशिश यही है कि मुस्लिम मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की ओर लाए जाए। हमारी चौपाल में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। पांच चरणों के मतदान के बाद अब सभी दलों ने 28 फरवरी और तीन मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं रूहेलखंड की 128 सीटों पर होने वाले छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। इन सीटों में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका खासी निर्णायक रहने वाली है। एमएमयू के पूर्व और मौजूदा छात्रों के इस संगठन ने बीते गुरुवार को अलीगढ़ की अतरौली, छर्रा और शहर की विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर प्रचार किया। विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रचार में उतरे सैयद माजिन का कहना है कि उन लोगों ने बहुत सोच विचार कर इस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अल्पसंख्यक आरक्षण, प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रमों और मुसलमानों के हितों में सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। लोग हमारी बातें सुन रहे हैं और उम्मीद है कि इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:18 AM
मंत्री समूह ने 2 जी पर अदालती आदेश के प्रभाव पर की चर्चा

नई दिल्ली। मंत्रियों के एक अनौपचारिक समूह ने दो सप्ताह में दूसरी बार 2 जी मोबाइल सेवा के 122 लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के असर पर शुक्रवार को विचार-विमर्श किया। इस मंत्री समूह में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल भी शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधि मंत्री सलमान खुर्शीद और अटार्नी जनरल जी. ई. वाहनवति के मौजूद न होने की वजह से कोई नतीजा नहीं निकल सका। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया और दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर भी बैठक में मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत 11 फरवरी को वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक में अदालती आदेश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की थी। शीर्ष अदालत ने 2 फरवरी के अपने आदेश में 2008 में जारी 2 जी मोबाइल सेवाओं के 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे। मंत्री समूह की यह बैठक सरकार के पास इस आदेश के बाद मौजूद विकल्पों पर विचार के लिए बुलाई गई थी। सरकार ने पहले ही पुनरीक्षा याचिका दायर करने के बारे में अटार्नी जनरल की राय ले ली है। मंत्रियों को बैठक में इस बारे में बताया जाना था। दूरसंचार मंत्री सिब्बल ने हालांकि बैठक में विचार-विमर्श का ब्यौरा देने से इन्कार किया। दूरसंचार सचिव चंद्रशेखर ने बताया कि यदि कुछ होता है, तो हम उसके बारे में आपको बताएंगे। सिब्बल ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार इस फैसले के प्रभाव का आकलन कर रही है, क्योंकि इसका अन्य क्षेत्रों पर भी असर पड़ेगा। आज की बैठक इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि दो विदेशी कंपनियों बहरीन टेलीकाम और अबू धाबी की एतिसलात ने भारत से कारोबार समेटने की घोषणा की है। एक अन्य आपरेटर लूप ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर सरकार से कंपनी द्वारा चुकाए गए लाइसेंस शुल्क को ब्याज समेत लौटाने की अपील की है। समझा जाता है कि यह कदम सरकार पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि आपरेटर चाहते हैं कि नियमों में स्पष्टता हो, जिससे देश में उनका निवेश सुरक्षित रह सके। एक अन्य आपरेटर टेलीनार ने हालांकि भारत में परिचालन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। टेलीनार ने भारतीय परिचालन के लिए नई कंपनी बनाने की बात कही है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:19 AM
कुडनकुलम विरोध के लिए तीन एनजीओ ने विदेशी धन का किया इस्तेमाल : मंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोप को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि तीन गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु विरोधी अभियान में विदेशी राशि का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। कुडनकुलम क्षेत्र में सक्रिय तीन एनजीओ के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। इनके लाइसेंस तब रद्द किए गए जब गृह मंत्रालय की जांच में यह बात सामने आई कि वे परमाणु विरोधी प्रदर्शनों को भड़काने के लिए उस कोष का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो सामाजिक कार्यों के लिए था। नारायणसामी ने कहा कि इन एनजीओ को विदेशों से सामाजिक कार्यों जैसे शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों की सहायता और कुष्ठ रोग निवारण के लिए धन मिल रहा था। इन्हें अमेरिका और स्कैंडिनेवियाई देशों से राशि प्राप्त हो रही थी। उन्होंने कहा कि वास्तव में संयंत्र के पास प्रदर्शन करने वाले लोग अपना आंदोलन गत तीन महीने से जारी रखे हुए थे। लोगों को ट्रकों में विभिन्न गांवों से लाया जाता था और उन्हें भोजन भी कराया जाता था।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:20 AM
सुरक्षा परिषद को प्रभावी बनाने के लिए सुधार जरूरी : भारत

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अधिक लोकतांत्रिक बनाने और इसकी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने की पैरवी करते हुए भारत ने कहा है कि इस वैश्विक निकाय के स्थायी सदस्यों की संख्या में विस्तार किया जाना चाहिए, ताकि इसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके। सुरक्षा परिषद को लेकर अंतर-सरकारी संवाद के मौके पर भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या में विस्तार किया जाना चाहिए, ताकि इसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की बीते 65 साल की विरासत को 21वीं सदी में बरकरार रखने के कदम को छोड़ना होगा। जी-4 देशों की ओर से जारी एक प्रस्ताव के मुताबिक स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। जी-4 में भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान हैं। पाकिस्तानी राजदूत का नाम लिए बगैर पुरी ने कहा कि मेरे एक राजदूत मित्र का कहना है कि जी-4 प्रस्ताव से चार विजेता होंगे और 184 लोगों को कुछ नहीं हासिल होगा। जी-4 अपने प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:20 AM
ओबामा के प्रचार दल में तीन भारतीय

वाशिंगटन। अमेरिका में बसे भारतीय मूल के करीब 30 लाख मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए ओबामा के चुनाव प्रचार के लिए समुदाय के तीन लोकप्रिय हस्तियों हॉलीवुड अभिनेता कालपेन मोदी, कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस और वर्ष 2011 में व्हाइट हाउस में बतौर इंटर्न काम करने वाले एक छात्र साई अय्यर को चुना गया है। भारतीय मूल के ये तीनों अमेरिकी 35 अन्य लोगों के साथ मिलकर छह नवंबर से शुरू हो रहे अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा के लिए प्रचार करेंगे, ताकि वह दोबारा अपने पद पर काबिज हो सकें। ओबामा के प्रचार प्रबंधक जिम मेसिना ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जिन 35 लोगों को नियुक्त किया गया है, वह हमारे लिए बड़ी धरोहर हैं, क्योंकि हम जमीनी स्तर पर इतिहास का सबसे बड़ा प्रचार शुरू करने वाले हैं। मेसिना ने कहा कि दल में शामिल सभी लोग राष्ट्रपति के अमेरिका के भविष्य के विचारोंं से वाकिफ हैं, जहां सभी अमेरिकियों को सही मायने में सफलता मिले, जहां कड़ी मेहनत का फल मिले और जिम्मेदारियों को पुरस्कृत किया जाए। हॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता कालपेन मोदी व्हाइट हाउस के ‘आफिस आफ पब्लिक इंगेजमेंट’ के सहायक निदेशक रहे हैं। कमला हैरिस कैलीफोर्निया की शक्तिशाली अटॉर्नी जनरल हैं और साई अय्यर वर्जीनिया कॉमनवेल्थ विश्वविद्यालय का छात्र तथा ‘ओबामा फॉर अमेरिका’ का स्वयंसेवी नेता है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:29 AM
चेतिया भारत को बाद में सौंपा जाएगा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15322&stc=1&d=1330154986

नई दिल्ली। बांग्लादेश की जेल में बंद यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा) के शीर्ष नेता अनुप चेतिया को उसके प्रत्यर्पण संबंधी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद भारत को सौंपा जाएगा। बांग्लादेश की गृह मंत्री सहरा खातून ने कहा कि उनका देश उल्फा महासचिव को सौंपने के लिए कटिबद्ध है, जिसके खिलफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर लंबित है। यहां भारत बांग्लादेश के बीच गृहमंत्री स्तर की बैठक के बाद खातून ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लेकिन कृपया इस बात को समझिए कि बांग्लादेश में भी कानूनी प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जाना है। उसे एक भी दिन रखने का हमारा इरादा नहीं है। जब अदालती मामले का हल हो जाएगा, हम उसे भारत को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं है। हमारे बीच बहुत मधुर संंबंध है। जैसे ही कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, हम उसे सौंप देंगे। उनसे चेतिया के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल किया गया था।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:32 AM
नालंदा विवि को पुनर्जीवित करने के लिए थाईलैंड ने दी मदद

नई दिल्ली। नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने के लिए थाईलैंड ने एक लाख डॉलर की मदद दी है और थाई निजी क्षेत्र से भी धन दिलाने का वादा किया। भारत में थाई राजदूत पिसान मानवापट ने यहां बताया कि थाईलैंड की सरकार एक लाख डॉलर भेंट करके खुश है। एक थाई कंपनी ने शुरूआती निवेश पांच हजार डॉलर का किया। मैंने विश्वविद्यालय के कुलपति को सूचित किया है कि चार अन्य कंपनियों ने इसका अनुकरण किया हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति गोपा सब्बरवाल ने बताया कि थाई प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान थाई कंपनियों को यहां परियोजना के लिए दान देने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि थाई सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए विशेष खाता खोला है और उसमें धन आया है। नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने की परियोजना पिछले कुछ वर्षों से गति पकड़ रही है और इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए एक कानून बनाया गया है। इस विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने की परियोजना का काम विदेश मंत्रालय के नेतृत्व में चल रहा है। थाई राजदूत ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को समर्थन देने के लिए हम अपनी तरफ से योगदान देना चाहेंगे, क्योंकि हम मानते हैं कि सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक को पुनर्जीवित करने की यह एक आश्चर्यजनक परियोजना है। चीन ने बिहार में नालंदा परियोजना पर पिछले साल 10 लाख डॉलर दिया था। वहां चहारदीवारी के निर्माण के लिए पिछले साल कार्य शुरू कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:33 AM
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार मामले में जांच के आदेश

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने अति विशिष्ट लोगों के लिए यूरोपीय रक्षा कंपनी ‘आगस्टा वेस्टलैंड’ से 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए हुए 3,500 करोड़ रुपए के करार की जांच के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एंटनी ने शुक्रवार को रक्षा सचिव शशि कांत शर्मा को इस बात की जांच के आदेश दिए कि यूरोपीय रक्षा कंपनी ‘आगस्टा वेस्टलैंड’ से 12 ‘एडब्लू-101’ हेलीकॉप्टरों की खरीद में कहीं कोई भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ। ‘आगस्टा वेस्टलैंड’ इतालवी रक्षा कंपनी ‘फिनमेक्कानिका’ की सहायक इकाई है। भारत ने फरवरी 2010 में 3,546.17 करोड़ रुपए के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था, ताकि 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद की जा सके। खरीदे जाने वाले 12 हेलीकॉप्टरों में से आठ अति विशिष्ट लोगों के लिए थे, जबकि चार गैर-अतिविशिष्ट लोगों के लिए। पुराने पड़ चुके रूसी ‘एमआई-8’ हेलीकॉप्टरों की जगह पर नए हेलीकॉप्टरों की खरीद की गई है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:33 AM
भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व येदियुरप्पा से भयभीत : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा की कर्नाटक इकाई में संकट से जाहिर होता है कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा से डरा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि येदियुरप्प की अल्टीमेटम के आवभगत से यह जाहिर करता है कि भाजपा नेतृत्व उनसे डरा हुआ है। पार्टी ने काफी शर्मिन्दगी के बाद छह महीने पहले उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया था। अलवी ने कहा कि यह बहुत ही अजीब बात है कि भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी एक ओर तो भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर येदियुरप्पा को क्लीन चिट देते हैं और उन्हें सम्मानित नेता बताते हैं।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:34 AM
कुडनकुलम पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विरोध के पीछे विदेशी स्वयंसेवी संगठनों का हाथ होने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी का समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार के पास बहुत सारी खुफिया जानकारी होती है और प्रधानमंत्री ने जो बात कही है वह इन्हीं जानकारी पर आधरित होगी। पार्टी उनकी टिप्पणी का समर्थन करती है। उल्लेखनीय है कि डॉ. सिंह ने एक इंटरव्यू में कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ ‘प्रदर्शनों को हवा देने’ और संयंत्रों पर काम रुकवा देने के लिए अमेरिका के कुछ गैर सरकारी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 11:35 AM
‘तथ्यों से परे’ हैं आरोप

चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु परियोजना के खिलाफ प्रदर्शनों को एनजीओ द्वारा समर्थित अभियान बताने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वक्तव्य को आंदोलन की अगुवाई कर रहे संगठन ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ एवं ‘तथ्यों से परे’ बताया है। पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के एस. पी. उदय कुमार ने यहां कहा कि अपनी रोजी-रोटी की लड़ाई लड़ रहे स्थानीय लोगों को विदेशी संगठनों की कठपुतली बताकर डॉ. सिंह सात महीने से जारी उनके आंदोलन का मजाक उड़ा रहे हैं। पीएमएएनई के नेता ने कहा कि अपने राज्य मंत्री वी. नारायणसामी की तरह प्रधानमंत्री भी बिना किसी साक्ष्य के यह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को या तो अपना आरोप सिद्ध करने के लिए दस्तावेजी प्रमाण देना चाहिए अन्यथा उन्हें अपना आरोप तुरंत वापस लेना चाहिए। प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर भाजपा ने भी स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो टिप्पणी की है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार को इस सम्बंध में वास्तविकता को अवश्य सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे देश की जनता को सही जानकारी मिले और यह पता चल सके की क्या ठीक है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:16 PM
संजीव भट्ट ने न्यायालय से याचिका वापस ली

नई दिल्ली। गुजरात कैडर के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने अपने खिलाफ आपराधिक सुनवाई पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका को वापस ले लिया है। भट्ट के वकील ने न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान के नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष पेश होते हुए कहा कि वह अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं, ताकि वह निचली अदालत के उस फैसले के खिलाफ गुजरात उच्च न्यायालय जा सकें, जिसमें उनकी ओर से पुनरीक्षा याचिका दायर करने में हुई देरी के लिए क्षमा देने से इन्कार कर दिया गया था। इस पर पीठ ने उन्हें याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी। भट्ट ने गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसने इस मामले में उनके खिलाफ आपराधिक सुनवाई पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था। उच्च न्यायालय ने भट्ट के खिलाफ आपराधिक सुनवाई पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ आरोप तय किया जाना आपराधिक पुनरीक्षण और आवेदन दायर करने में हुई देरी के लिए क्षमा पर निर्भर करेगा जिसका निर्णय जामनगर अदालत को करना है। मामले के अनुसार वर्ष 1990 में जामखंबालिया नगर में साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान गिरफ्तार प्रभुदास वैशनानी की पुलिस हिरासत से रिहा होने के कुछ दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:17 PM
आतंकवाद से मिलकर मुकाबला किया जाए
चिदंबरम ने 10 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, एनसीटीसी के गठन पर सहमति के प्रयास

नई दिल्ली। अपनी पसंदीदा परियोजना एनसीटीसी के भारी विरोध पर चुप्पी तोड़ते हुए केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को 10 गैर कांगे्रसी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा कि आतंकवाद से निपटना एक साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र इस समस्या से मुकाबले के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित दस मुख्यमंत्रियों को लिखे एक समान पत्र में चिदंबरम ने कहा कि केन्द्रीय गृह सचिव सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ एक बैठक करेंगे। इसमें राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केन्द्र (एनसीटीसी) की गुंजाइश और कामकाज के बारे में विस्तार से बातचीत होगी। चिदंबरम ने ओडिशा, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि आतंकवाद हमारे देश और हमारे जीवन के लिए गंभीर खतरा है। लिहाजा आतंकवाद से निपटना एक साझा जिम्मेदारी है।
चिदंबरम के इस पत्र से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि वह एनसीटीसी का कड़ा विरोध करने वाले मुख्यमंत्रियों की चिंताओं को दूर करे। विरोध करने वाले मुख्यमंत्रियों का कहना था कि केन्द्र, राज्य सरकारों से सलाह किए बिना एनसीटीसी का गठन करने जा रहा है। कुछ गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने यह भी शिकायत की थी कि एनसीटीसी देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा और राज्य सरकार के अधिकारों में हस्तक्षेप करेगा। चिदंबरम ने कहा कि केन्द्र सरकार का मकसद राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का है, ताकि आतंकवाद की चुनौतियों का सामना किया जा सके। इसके लिए संयुक्त प्रयासों से 2004 और 2008 में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने गृह सचिव से कहा है कि वह राज्यों के पुलिस महानिदेशक और आतंकवाद निरोधक संगठनों/बलों के प्रमुखों की बैठक बुलवाएं। उसमें एनसीटीसी की गुंजाइश और कामकाज के बारे में विचार विमर्श हो। चिदंबरम ने कहा कि उनसे प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करें और उनकी चिंताओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि आप सहमत होंगे कि यह एक राष्ट्रीय महत्व का विषय है तथा इसे पार्टी राजनीति से परे रखा जाना चाहिए। गृह मंत्री ने पत्र के साथ एक नोट संलग्न किया है, जिसमें एनसीटीसी की शुरूआत, लक्ष्य, ढांचे और अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। साथी मुख्यमंत्रियों से उन पर सतर्कतापूक विचार करने का अनुरोध किया गया है।
चिदंबरम ने नोट में कहा कि आतंकवाद से मुकाबला करने वाले निकाय के पास कुछ परिस्थितियों में अभियानगत क्षमता होनी चाहिए। दुनिया में इस तरह के सभी आतंकवाद निरोधक निकायों में इस तरह की क्षमताएं होती हैं। आतंकवाद निरोधक अभियानों में शामिल रहने वाले अधिकारियों के पास गिरफ्तार करने और तलाशी का अधिकार होना चाहिए। यह ऐसे न्यूनतम अधिकार हैं जो अवश्य होने चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:17 PM
हथियारों के डीलर सुरेश नंदा के परिसरों पर आयकर विभाग के छापे

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कथित रूप से विदेशों में जमा अवैध धन के मामले में हथियारों के डीलर सुरेश नंदा के दिल्ली स्थित दस परिसरों पर शुक्रवार को छापे मरे। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग ने नंदा के स्वामित्व वाले क्लैरिजेस होटल में भी कार्रवाई की। यह छापेमारी जिनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक के खाताधारकों की वर्गीकृत सूची में कथित रूप से नंदा का नाम सामने आने के बाद की गई। यह सूची हाल में फ्रांस सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। आयकर विभाग की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर क्लैरिजेस होटल के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। आयकर विभाग के 30 अधिकारियों के दल ने इसके साथ ही नंदा के पृथ्वीराज रोड और औरंगजेब रोड स्थित परिसरों तथा दिल्ली स्थित कुछ अन्य सम्पत्तियों में भी छापे मारे। विभाग ने इस बारे में नंदा को पहले ही नोटिस जारी किए थे और यह कार्रवाई जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई। सूत्रों के अनुसार नंदा फिलहाल लंदन में हैं। वर्ष 2008 में भी आयकर विभाग ने नंदा और उनके सहयोगियों के परिसरों में छापे मारे थे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:18 PM
जायसवाल को आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रपति शासन पर की थी टिप्पणी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस्पात मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन सम्बंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि आयोग को प्रथम दृष्टया लगता है कि उपरोक्त बयान देकर मतदाताओं को डराने का प्रयास किया गया है कि या तो उनकी पार्टी कांग्रेस को वोट दें या उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन का सामना करें। आयोग ने कोयला मंत्री से 27 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। आयोग ने अपनी बैठक कर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया और जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावनाओं पर उनकी टिप्पणियों के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी और दोनों चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत और एच. एस. ब्रहमा उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:19 PM
उच्च न्यायालय ने न्याय के लिए 22 साल तक दर-दर भटकने वाले व्यक्ति की तलाश की खत्म

नई दिल्ली। ट्रेन में चढ़ने के दौरान अपना पैर गंवाने पर न्याय के लिए 22 साल तक दर-दर भटकने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए उसे अपनी एक एकल पीठ के समक्ष पेश होने को कहा है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने याचिकाकर्ता तिलक राज सिंह को अपनी एकल पीठ के समक्ष पेश होने को कहा है। उन्होंने इस मामले की सुनवाई के लिए 12 मार्च की तारीख मुकर्रर की। अदालत ने कहा कि सिंह की याचिका स्वीकार की जाती है और मामले पर आगे की कार्यवाही के लिए इससे जुड़े पक्ष एकल पीठ के समक्ष 12 मार्च को पेश हों। अदालत 2010 में आए एकल पीठ के उस फैसले के खिलाफ सिंह की अपील की सुनवाई कर रही थी, जिसके तहत उसकी याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया गया था। इसके लिए यह आधार बताया गया था कि उसने दुर्घटना के 21 साल बाद याचिका दायर की है। यह दुर्घटना मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 20 अक्टूबर 1987 को हुई थी। सिंह के वकील ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर स्टेशन पर जब उसकी ट्रेन रूकी, तब वह दूसरे डिब्बे में सवार होने के लिए नीचे उतरा, क्योंकि जिस डिब्बे में वह चढ़ा था उसमें रोशनी कम थी। लेकिन ट्रेन बिना सतर्क किए चल पड़ी और इस पर दोबारा चढ़ने के दौरान वह पटरी पर गिर पड़ा और उसका पैर कट गया। इसके बाद उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंह ने इस नुकसान के लिए रेलवे को जिम्म्मेदार ठहराया। सरकार ने उसे अनुग्रह राशि के रूप में 5,000 रुपए आवंटित किए। सिंह ने इसे लेने से इन्कार कर दिया और मेरठ की एक अदालत में 1990 में एक मुकदमा दायर किया। मेरठ की अदालत ने 2002 में सिंह के दावे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उसके अधिकारक्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद, सिंह ने 2008 में गाजियाबाद स्थित ‘रेलवे दावा न्यायाधिकरण’ का रुख किया, लेकिन उसने भी सिंह के दावे को खारिज कर दिया। फिर, सिंह ने उच्च न्यायालय का रुख किया।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:20 PM
बालिका जन्म पंजीकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण

जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाडकुमारी जैन ने बालिका जन्म पंजीकरण को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसे एक सामाजिक दायित्व के रूप में निभाने की जरूरत है। लाडकुमारी आज यहां ‘बालिका जन्म’ पंजीकरण कार्यक्रम पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बालिका जन्म पंजीकरण का महत्व मात्र स्कूल में प्रवेश लेने के लिए ही नहीं बल्कि यह बाल विवाह रोकने आदि की स्थिति में भी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें इसे एक सामाजिक दायित्व के रूप में लेकर काम करना होगा। जैन ने समाज में बालक-बालिका अनुपात के असंतुलन को एक चुनौती बताया और कहा कि बालिका जन्म पंजीकरण की ओर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि बालिका जन्म पंजीकरण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री जननी-शिशु सुरक्षा योजना से जोडकर काम करना होगा तथा इसकी सफलता के लिए समन्वय भावना से काम करना होगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए शत-प्रतिशत बालिका शिक्षा की आवश्यकता प्रतिपादित की और कहा कि बालिका जन्म पंजीकरण कार्यक्रम की सफलता क्रियान्विति के लिए आमजन में जागरूकता लाने के समन्वित प्रयास करने होंगे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:21 PM
लाल फीताशाही और नौकरशाही विलंब के लिए केंद्र को फटकार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत के आदेशों को चुनौती देने में उसकी लाल फीताशाही और नौकरशाही विलंब के लिए केंद्र सरकार को आज फटकार लगायी। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर की पीठ ने डाक विभाग की ओर से दायर अपील को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि अदालत ऐसा कोई विलंब बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि सरकारी विभागों का परिश्रम और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का दायित्व है। पीठ ने कहा, ‘सरकारी विभागों का इस बात का विशेष दायित्व है कि वे यह सुनिश्चित करें कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन परिश्रम और प्रतिबद्धता के साथ करें। देरी के लिए माफी एक अपवाद है और सरकारी विभागों को इसका इस्तेमाल प्रत्याशित लाभ के लिए नहीं करना चाहिए। कानून सभी के साथ समान व्यवहार करता है और इसे कुछ लोगों के लाभ के लिए मरोड़ा नहीं जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:22 PM
‘पेपरबैक किताब प्रकाशित न करना एक साजिश’

नई दिल्ली। हिंदी के नामचीन साहित्यकारों का मानना है कि पेपरबैक पुस्तकें प्रकाशित न करना लेखकों को पाठकों से वंचित करने की साजिश है। पेपरबैक के स्थान पर हार्डबाउंड पुस्तकों को तवज्जो देने से पाठक भी इससे नहीं जुड़ पाते और उसे लोकप्रियता भी नहीं मिल पाती है। वरिष्ठ कवि मंगलेश डबराल कहते हैं, ‘अगर किताबों को कायदे से प्रकाशित किया जाए तो इससे लोकप्रियता बढ सकती है। जरूरी है कि पाठकों को ध्यान में रखते हुए पेपरबैक किताबों का लगातार प्रकाशन हो। किताबों को और ज्यादा से ज्यादा सस्ता करने पर ध्यान देना चाहिए।’ इस विषय पर सुर मिलाते हुए समालोचक मैनेजर पांडेय ने कहा, ‘‘किताबों को आम जन से जोड़े जाने का सतत प्रयास होना चाहिए।’’ ‘कवि ने कहा’ लोकप्रिय सीरीज के तहत दूसरे सेट की 10 पुस्तकों के यहां लोकार्पण अवसर पर लेखकों ने पेपरबैक किताबों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इन किताबों को पेपरबैक संस्करण में ही लाया गया है। समकालीन कविता और आलोचना पर साहित्यकार नामवर सिंह ने कहा, ‘हिंदी में अब भी कविता को उंचा स्थान हासिल है, लेकिन जितनी अच्छी कविता आ रही है उतनी अच्छी आलोचना नहीं आ रही।’ वरिष्ठ साहित्यकार विश्वनाथ त्रिपाठी ने वीरेन डंगवाल की कविता ‘ऐसे मत बन जाना जैसे सर्कस का हाथी...’ को याद करते हुए कहा कि इन कवियों में भाषा और लय है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:32 PM
महिलाओं से जुडे मिथक तोड़ने की अनूठी पहल

नई दिल्ली। समाज में महिलाओं एवं लड़कियों के बारे में सदियों से व्याप्त मिथकों को तोड़ने की एक नायाब पहल के तहत यहां आज एक अनूठा फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। 'किक फार ए कॉज' नामक इस टूर्नामेंट छह टीमें भाग ले रही हैं तथा हर टीम की कप्तान महिला है और हर टीम में कम से कम तीन महिलाएं हैं। मैच के लिए इस्तेमाल होने वाली गेंदों पर लगे स्टिकर पर लिखा होगा 'किक द मिथ'। गेंदों को किक करके जिन मिथकों को दूर भगाने का प्रयास किया जाएगा वे हैं - यह पुरुषों का समाज है, लड़कियों का काम विवाह करना है, पढना-लिखना नहीं, महिलाएं बलात्कार को आमंत्रित करती हैं, महिलाएं बहुत भावुक और नरम होती हैं तथा महिलाएं नेतृत्व नहीं कर सकती हैं। महिला सशक्तीकरण के जरिये गरीबी उन्मूलन के लिए सक्रिय जनकल्याण संगठन केयर इंडिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सिलसिले में लेह स्पोर्ट्स के साथ मिल कर इस शौकिया फुटबल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। यह टूर्नामेंट दक्षिण दिल्ली के बसंतकुंज में आयोजित हो रहा है। यह अद्वितीय आयोजन केयर इंडिया की ओर से चलाए जा रहे आई केयर अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए दस लाख युवकों को शामिल किया गया है। केयर इंडिया की अलका पाठक ने विश्वास जताया कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट 'महिला सशक्तीकरण' की कोशिशों एवं उम्मीदों को उजागर करने का एक कारगर तरीका होगा। आयोजन के दौरान प्रतियोगी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बीच जागरूकता कायम करने के लिए खिलाड़ियों से गेंद को लात मारने के लिए कोई एक मिथक चुनने के लिए कहा जाएगा और उनसे यह जाना जाएगा कि उन्होंने किसी खास मिथक को क्यों चुना और इस बारे में उनकी क्या राय है। उन्होंने कहा कि इन मिथकों को हमारा समाज आज भी अपनाए हुए है, जबकि महिलाओं ने इन्हें पहले ही झुठला दिया है और वे आधुनिक समय में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। इस टूर्नामेंट के लिए जो टीमें बनाई जाएंगी, उनमें आईकेयर के वे कार्यकर्ता एवं एम्बेसडर होंगे, जिन्होंने स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्रों के बीच चेतना कायम की है। इस हिस्सेदारी को और व्यापक बनाने के तौर पर केयर इंडिया की एक टीम भी मैदान पर उतरेगी। सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट और विजेताओं को पदक दिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:33 PM
हथियारों की खोज के लिए इटली के पोत की जांच करेगी एसआईटी

कोच्चि। केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) दो भारतीय मछुआरों की हत्या में नौसैनिकों द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों की खोज के लिए शनिवार को इटली के पोत इनरिका लेक्सी की जांच करेगी। एसआईटी देश के बैलीस्टिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में जांच कार्य करेगी। कोच्चि पुलिस के आयुक्त एम. आर. अजीत कुमार ने बताया कि हमें उम्मीद है कि इटली के दो बैलीस्टिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में हम पोत की जांच कर सकेंगे। इटली की सरकार ने खोज, जांच, और बरामदगी के दौरान उनके तकनीकी विशेषज्ञों के उपस्थित रहने का आग्रह किया है। यह पूछने पर कि क्या जांच के दौरान दोनों गिरफ्तार नौसैनिकों लाटोर मासिमिलियानो और सालवाटोर गिरोने को भी पोत पर ले जाया जाएगा तो कुमार ने कहा कि इस तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता। भारत में इटली के महावाणिज्य दूत गियामपाओलो कुटीलो ने कहा कि हथियारों की जांच और बरामदगी के समय उपस्थित रहने के लिए दो तकनीकी अधिकारियों के दल यहां पहुंचने की उम्मीद है। कोल्लम की एक अदालत ने गुरुवार को खोज एवं बैलिस्टिक जांच के दौरान इटली के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की याचिका को स्वीकार कर लिया था। उन्होंने कहा कि हमारे पास दो उच्च तकनीकी अधिकारी होंगे। इटली के महावाणिज्य दूत कुटीलो ने कहा कि इटली की सरकार खुश है कि पुलिस हिरासत में उनके दोनों नौसैनिकों के साथ ‘अच्छा व्यवहार’ हो रहा है। पोत के बाहरी इलाके में खड़े जहाज को तेल टर्मिनल पर लाया जा रहा है, ताकि खोज अभियान में इसे सक्षम बनाया जा सके। कोल्लम तट पर 15 फरवरी को इटली के नौसैनिकों पर दो मछुआरों की हत्याा करने का आरोप है। इटली कह रहा है कि समुद्री डकैतों की नाव समझकर उन्होंने मछुआरों पर गोलीबारी की थी। कुटीलो ने कहा कि वह समन्वय अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:36 PM
'टाइम' और पुतिन के बीच तनातनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15323&stc=1&d=1330158962

मास्को। प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने आज अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ पर रूस के प्रति पूर्वाग्रह ग्रस्त होने (रूसोफोबिया का शिकार होने) का आरोप लगाया । उल्लेखनीय है कि टाइम पत्रिका के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण में पुतिन को कवर पृष्ठ पर जगह देकर पत्रिका ने अपनी खबर में कहा है कि रूस वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है। ‘टाइम’ का यह अंतर्राष्ट्रीय संस्करण चार मार्च को रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के कुछ ही पहले आया है। आशा थी कि इन चुनावों में पुतिन उनके खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौर से उबर कर दोबारा राष्ट्रपति बनने में कामयाब हो सकेंगे। टाइम ने पुतिन की छोटी सी तस्वीर पर शीर्षक लगाया है ‘रूस के अविश्वसनीय और सिकुड़ते हुए जनाधार वाले प्रधानमंत्री’। टाइम ने वर्ष 2007 में पुतिन को ‘पर्सन आफ द इयर चुना था।’ पत्रिका ने लिखा है, ‘ब्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार भी चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन सत्ता पर उनकी पकड़ पहले की अपेक्षा ज्यादा डंवाडोल होगी। यह दुनिया को और खतरनाक स्थान बनाता है।’ पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कोमेरसंत एफएम रेडियो से कहा कि कोई भी यकीन के साथ कह सकता है कि इन शब्दों का लेखक ‘रूसोफोबिया’ और ‘पुतिनफोबिया’ का शिकार है। यह फोबिया उसकी (लेखक की) आंखों पर पट्टी बांध रहा है और उसे सचाई को उसके वास्तविक रूप में देखने से रोक रहा है। इस मुद्दे पर अभी तक टाइम के संपादक या लेख के लेखक की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 12:37 PM
गिंगरिच ने की ओबामा के माफी मांगने की निन्दा

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के अग्रणी रिपब्लिकन दावेदार न्यूट गिंगरिच ने अफगानिस्तान में कुरान जलाए जाने की घटना पर राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई से माफी मांगने की निन्दा की है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर गिंगरिच ने कहा कि यह बड़ी अनुचित बात है कि ओबामा अफगान राष्ट्रपति से उस समय माफी मांग रहे हैं जब एक अफगान सैनिक ने दो अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया। माफी हमें नहीं, बल्कि हामिद करजई को अमेरिकी लोगों से मांगनी चाहिए। इससे पूर्व व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कहा था कि अफगानिस्तान के बागराम वायु सेना केंद्र में कुरान जलाए जाने की घटना पर हामिद करजई को पत्र लिखकर माफी मांगी है और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:40 PM
सीआरपीएफ के संस्थान में दिया जाएगा आईईडी निष्क्रिय करने का प्रशिक्षण

पुणे। सीआरपीएफ के आईईडी प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में देश और विदेश में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से जुड़ी सभी घटनाओं के मॉडल हैं। संस्थान का उद्देश्य जवानों को नक्सलियों द्वारा व्यापक तौर पर इस्तेमाल विस्फोटकों का पता लगाने, उन्हें निष्क्रिय करने और नष्ट करने का प्रशिक्षण देना है। आईईडी नक्सलियों और उग्रवादियों के मुख्य हथियार होते हैं और उग्रवाद रोधी अभियान में सबसे आगे होने के कारण सीआरपीएफ को आईईडी विस्फोटों में बहुत नुकसान सहना पड़ा है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता बीसी खंडूड़ी के अनुसार पुणे के पास सीआरपीएफ के तालेगांव परिसर में स्थित अत्याधुनिक संस्थान में सभी आईईडी विस्फोट की घटनाओं के डाटाबेस के साथ विश्वस्तरीय आईईडी प्रशिक्षण प्रयोगशाला होगी। संस्थान में डाटा प्रबंधन और आकलन की समस्त सुविधाएं होंगी। सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि उग्रवादी विरोधी अभियानों में मारे गए अधिकतर सुरक्षाकर्मी आईईडी विस्फोटों का शिकार हुए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आईईडी के खतरों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जवान शामिल होंगे। अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ तथा माओवाद प्रभावित राज्यों में तैनात अन्य बलों के सामने सबसे गम्भीर समस्या बारूदी सुरंग विस्फोट और आईईडी की है। बलों में करीब 70 प्रतिशत जवान नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में हताहत होते हैं। फिलहाल आईईडी प्रशिक्षित लोगों की जरूरत और उपलब्धता में अंतर है तथा सीआरपीएफ ने इसी अंतर को कम करने के लिए संस्थान की शुरुआत की है। आईआईएम की प्रयोगशाला में व्यापक तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा होगी जिसमें आईईडी प्रबंधन के समस्त पहलू मसलन तलाशी, पहचान और उन्हें निष्क्रिय करना शामिल है। इस संस्थान की एक अनोखी विशेषता होगी ‘सैंड मॉडल रूम’, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को आईईडी रोधी अभियानों की योजना के लिए प्रशिक्षण देने के साथ डाटा प्रबंधन एवं खुफिया आकलन की सुविधा होगी। खंडूड़ी ने कहा कि सीआरपीएफ के संस्थान में प्रत्येक बैच में 100 प्रतिभागियों के लिए सीट होंगी जिनमें से 20 प्रतिशत सीटें अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों को आवंटित की जाएंगी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:41 PM
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में फिर मारे छापे

नई दिल्ली। सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में फिर से छापेमारी करते हुए उत्तर प्रदेश में 23 ठिकानों की तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, झांसी सहित 12 जिलों में राज्य स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों के आवासों पर छापे जारी हैं जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे थे। मिशन के तहत तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारियों और निजी दवा आपूर्तिकर्ताओं की मिलीभगत से अत्यधिक ऊंचे दामों पर घटिया दवाएं खरीदने के लिए कोष के कथित गबन के मामले में एजेंसी ने चार नए मामले दर्ज किए थे। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान में एनआरएचएम घोटाले के एक आरोपी एवं पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के कई करीबी लोगों के यहां तलाशी ली गई जिनमें गुड्डू खान भी शामिल है। आरोप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा विभिन्न निजी पक्षों को ठेके देने में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और धोखाधड़ी से जुड़े हैं। यह पाया गया कि निजी पक्षों के ऐसे समूह थे जो कई जिलों में सक्रिय थे और उन्होंने नौकरशाहों पर अपने प्रभाव के चलते विभिन्न जिलों में बड़ी राशि के ठेके हासिल किए। सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया है कि उत्तर प्रदेश में एनआरएचएम के मिशन निदेशालय को 2005 से 2011 के बीच फ्लेक्सीपूल, टीकाकरण, प्रजननीय बाल स्वास्थ्य, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम आदि जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपए की राशि मिली थी। इसके अतिरिक्त निर्माण एवं अस्पतालों का स्तर बढ़ाने के लिए भी कोष मिला था जिसका गबन किया गया।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:41 PM
भारतीय नौकरानी को गुलाम की तरह रखने का दावा
ब्रिटेन में विधि अधिकारी के घर करती थी कार्य

लंदन। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने एक नौकरानी को गुलाम की तरह रखा और चार सालों तक उसे बचा-खुचा खाना खाने के लिए दिया। 43 वर्षीय प्रतिमा दास को स्वास्थ्य विभाग में प्रधान विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत शिवानी राहुलन के घर पर उनके बच्चों की देखभाल और साफ सफाई के काम के लिए रखा गया था। लेकिन दास के वकील इयान व्हिटन ने कहा कि उससे दिन में 15 घंटे काम करवाया जाता था। ‘द सन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार, व्हिटन ने लंदन की एक अपीलीय अदालत को बताया कि भारतीय विधवा महिला दास ने कहा कि उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और राहुलन और उनके परिवार ने उसे काम करने के पैसे नहीं दिए। व्हिटन ने आरोप लगाते हुए कहा कि दास मानव तस्करी का शिकार हैं। उन्हें गुलाम की तरह रखा गया। हालांकि गुरुवार को दास न्यायाधीश ममरी की अदालत में यह केस हार गई। दास ने पूर्ण रोजगार न्याधिकरण की मांग की थी लेकिन अदालत ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि वह अपना मामला नागरिक अदालत में ले जा सकती हैं। व्हिटन ने कहा कि दास कोे जमीन पर बैठकर राहुलन के घरवालों का जूठा खाना खाने के लिए मजबूर किया जाता था। उन्हें कैद में रखा गया, चार सालों तक बाहर नहीं जाने दिया गया। उन्हें किसी को भी इसके बारे में बताने पर मारने-पीटने की धमकी दी जाती थी। दास अब ब्रिटेन के साउथेम्पटन में रह रही हैं। उन्होंने ब्रिटेन से शरण मांगी है जिसपर विचार किया जा रहा है। अदालत में सुनवाई के बाद राहुलन ने कहा कि अदालत में जो भी हुआ, वह उस पर कुछ नहीं कहना चाहती।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:42 PM
एनआरआई की हत्या के आरोप में दो लोग दोषी ठहराए

लंदन। पिछले साल दक्षिण पूर्व लंदन में 21 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय टीवी एग्जक्यूटिव की हत्या के मामले में ब्रिटेन की एक अदालत ने दो लोगों को दोषी ठहराया है। अभियोजकों ने बताया कि गगनदीप सिंह की पिटाई की गई और ब्लैकहीथ में एक जलती हुई कार में मरने के लिए छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि गगनदीप ने अपनी मौत से छह महीने पहले मेडिकल छात्रा मुंदील माहिल के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की थी जिसके बाद यह घटना हुई। माहिल ने गगनदीप को पिछले साल फरवरी में ब्रिगटन स्थित अपने आवास में बुलाया, जहां उसने हरिवंदर शोकर और डैरेन पीटर्स को पहले से बुला रखा था। उन्होंने गगनदीप की निर्दयतापूर्वक पिटाई की। इसके बाद उसे एक कार में ब्लैकहीथ ले जाया गया और वहां इस कार को आग के हवाले कर दिया। शोकर और पीटर्स को हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया जबकि माहिल को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया गया। गौरतलब है कि गगनदीप एक नई प्रसारण सेवा ‘सिख टीवी’ का मालिक था और परिवार के व्यवसाय में भी हाथ बंटाता था। न्यायाधीश पॉल वर्सले ने कहा कि सभी दोषीयों को लंबी सजा दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:42 PM
पोलियो प्रभावित देशों की सूची से हटा भारत का नाम
उपलब्धि का श्रेय 23 लाख स्वयंसेवियों के नाम

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक साल से अधिक समय से पोलियो मुक्त रहे भारत का नाम पोलियो प्रभावित देशों की सूची से हटा दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में यह घोषणा यहां पोलियो सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने की। आजाद ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह एक पत्र मिला जिसमें उल्लेख किया गया है कि पिछले एक साल में हमारे द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति के मद्देनजर भारत का नाम पोलियो प्रभावित देशों की सूची से हटा दिया गया है। डब्ल्यूएचओ की पोलियो प्रभावित सूची में पाकिस्तान, नाइजीरिया और अफगानिस्तान सहित केवल चार देशों के ही नाम थे। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि नातेला मेनैब्डे ने कहा कि सूची से नाम हटाए जाने के बाद भारत को ठोस प्रयासों और आपातकालीन तैयारियों के साथ पोलियो मुक्त देश का दर्जा पाने के लिए अगले दो साल तक पोलियो मुक्त रहना होगा। प्रधानमंत्री ने उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इसका असल श्रेय 23 लाख स्वयंसेवियों को जाता है जो बार-बार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं, यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी। उन्होंने कहा कि प्रयासों की सफलता से पता चलता है कि टीम भावना से किया गया काम फल देता है। मनमोहन ने कहा कि इसने हमें उम्मीद दी है कि हम आखिरकार पोलियो को न सिर्फ भारत से, बल्कि समूची धरती से उखाड़ फेंक सकते हैं। मेनैब्डे ने कहा कि यह वैश्विक तौर पर एक बड़ी जन स्वास्थ्य उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ भारत के लिए उपलब्धि है, बल्कि वैश्विक तौर पर पोलियो को उखाड़ फेंकने के लिए एक बड़ी प्रगति है। उन्होंने आगाह किया कि हालांकि बहुत से देश इस लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन जब तक इसका विषाणु मौजूद है तब तक प्रत्येक देश को पोलियो का खतरा है। पोलियो के विषाणु को फिर से देश में प्रवेश न करने देने के लिए चौकसी बढ़ाने के साथ ही देशों को बच्चों को पोलियो की दवा देना और उनकी प्रतिरोधक क्षमता को उच्च बनाने के प्रयास जारी रखने होंगे। नवम्बर 2010 के बाद पहली बार ज्यादातर पर्यावरणीय नमूने नकारात्मक साबित हुए। नमूनों का अध्ययन यह देखने के लिए किया गया कि कहीं हवा में पोलियो का विषाणु तो नहीं फैल रहा।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 04:44 PM
अब समूचे विश्व से मिटाया जा सकता है पोलियो : मनमोहन सिंह

नई दिल्ली। भारत के एक साल से पोलियो मुक्त रहने और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा उसे पोलियो प्रभावित देशों की सूची से हटा दिए जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे उम्मीद जगी है कि अब भारत ही नहीं बल्कि समूची धरती से इस बीमारी को उखाड़ फेंका जा सकता है। सिंह ने यहां विज्ञान भवन में आयोजित पोलियो सम्मेलन के अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के बाद अब देश के सभी बच्चों को इस तरह की तमाम बीमारियों से मुक्त कराने के लिए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि अब हमारा परम उद्देश्य हमारे सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्राप्त करना होना चाहिए। हमें यह निश्चित करना चाहिए कि हर भारतीय बच्चा चाहे वह अमीर हो या गरीब, चाहे वह लद्दाख में रहता हो या दिल्ली में, सर्वोत्तम टीकाकरण तक उसकी पंहुच बने। इस महत्वकांक्षी कार्य के लिए मैं अपनी सरकार को प्रतिबद्ध करता हूं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने भारत के पोेलियो मुक्त होने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत का नाम पोलियो प्रभावित देशों की सूची से हटा दिया है। इस सूची में दुनिया के सिर्फ चार देशों के नाम थे। भारत का नाम हट जाने पर अब इसमें पाकिस्तान, नाइजीरिया और अफगानिस्तान बचे हैं। डब्ल्यू एच ओ प्रतिनिधि नातेला मेनैब्डे ने कहा कि सूची से नाम हटाए जाने के बाद भारत को पोलियो मुक्त देश का दर्जा पाने के लिए अगले दो साल तक पोलियो मुक्त रहना होगा। प्रधानमंत्री ने उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इसका असल श्रेय 23 लाख स्वयंसेवियों को जाता है जो दूर दराज के क्षेत्रों सहित घर-घर जा कर बार-बार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे उम्मीद जगी है कि हम आखिरकार पोलियो को न सिर्फ भारत से, बल्कि समूची धरती से उखाड़ फेंक सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की बड़ी सफलता के बावजूद भारत को अभी भी अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन, सुरक्षित पेय जल, उचित स्वच्छता और शिक्षा प्रदान कराना और बाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना बाकी है। सार्वभौम टीकाकरण तो रोगों के नियंत्रण की कई रणनीतियों में से केवल एक है। उन्होंने कहा कि कुपोषण की चुनौती से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं और सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत 2017 तक देश में खुले में शौच के चलन का पूरी तरह उन्मूलन करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत को सिंह ने बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि उच्च चिकित्सा खर्च गरीब पर अनुचित बोझ डाल रहा है। इसे कम करने के लिए गरीबों के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों से स्वास्थ्य की देखभाल को जोड़ना होगा। स्वास्थ्य बीमा की कमियों की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बीमा योजनाएं आम तौर पर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ही लाभकारी हैं जबकि भर्ती नहीं होने वाले मरीजों के रोजमर्रा के इलाज, जांच और दवाओं पर बड़ा खर्च आता है। उन्होंने कहा कि भर्ती नहीं होने वाले ऐसे मरीजों की दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकारी अस्पतालों में ‘परेशानी मुक्त और नकदी भुगतान रहित’ बीमा व्यवस्था करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 05:48 PM
अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान दे रहे हैं काटजू : जदयू

पटना। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कण्डेय काटजू के बिहार में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर नीतीश सरकार की भूमिका पर की गयी टिप्पणी से आहत जदयू ने आज कहा कि अखबारों की सुर्खियों में आने के लिए यह बयान दिया गया है। बिहार में सत्तारुढ जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रेस परिषद के अध्यक्ष का बयान अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए दिया गया बयान है। सरकार द्वारा बिहार में मीडिया पर अंकुश लगाने की बात गलत है। अपने बयानों से मीडिया में कैसे छपा जाए, काटजू का इस कला में किसी से मुकाबला नहीं है। जब वह जज थे तो भ्रष्टाचारियों को लैंपपोस्ट पर लटका देने की बात कही थी, जो अखबारों में खूब प्रकाशित हुई थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अखबारों में किस प्रकार छपा जाए, इसका हुनर नेताओं को भी उनसे (काटजू से) सीखना चाहिए।’’ तिवारी ने मीडियाकर्मियों से पलटकर सवाल किया, ‘‘...क्या आपको लगता है कि बिहार में मीडिया पर सरकार का कोई दबाव है। काटजू का बयान अखबारों में प्रमुखता से छपा है, यदि नीतीश सरकार का दबदबा रहता तो यह खबर नहीं छपती।’’ जदयू सांसद ने कहा, ‘‘बिहार में जब प्रेस विधेयक आया था, तो प्रेस की स्वतंत्रता के लिए नीतीश और मैं जेल में गए थे।’’ बिहार में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीसीआई की जांच टीम भेजे जाने के प्रश्न के जवाब में तिवारी ने कहा, ‘‘पीसीआई के अध्यक्ष के रूप में उनके (काटजू के) पास कुर्सी है। वह जहां चाहें, अपनी टीम भेज सकते हैं।’’ राज्य सरकार की ओर से पीसीआई टीम को सहयोग देने के सवाल पर जदयू नेता ने कहा, ‘‘हमने कभी असहयोग करने की बात नहीं कही है। सहयोग मांगेंगे तो दिया जाएगा।’’ काटजू ने पटना कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान में कहा था कि प्रेस को बिहार में अपनी बात कहने की आजादी नहीं है। उनके व्याख्यान के दौरान पटना कालेज के प्राचार्य लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने विरोध जताया था। लालकेश्वर के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में तिवारी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको साहस होना चाहिए। एक व्यक्ति को अधिकार है, तो अन्य को भी अपनी बात कहने का अधिकार है।’’ गौरतलब है कि पटना कालेज के प्राचार्य लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा जदयू कोटे से विधायक है।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 05:52 PM
राजद ने काटजू के बयान को सही करार दिया

पटना। बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राजद ने भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू के बयान को सही करार देते हुए आज कहा कि राज्य में मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया गया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा, ‘‘पार्टी पूर्व से भी आरोप लगाती रही है कि बिहार में मीडिया की स्वतंत्रता को प्रभावित किया जा रहा है और अंकुश लगाया जा रहा है। प्रेस परिषद अध्यक्ष के बयान से यह बात सच साबित हुई है। हमारा दावा सही साबित हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। नीतीश सरकार विज्ञापन के बल पर उसे दबाने का प्रयास कर रही है। राज्य में मीडिया कई बातों को उजागर करना चाहता है, लेकिन उसे उजागर करने नहीं दिया जाता है।’’ प्रेस परिषद अध्यक्ष के व्याख्यान के दौरान सार्वजनिक रूप से विरोध जताने वाले पटना कालेज के प्राचार्य लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। राजद ने सिंह को पद से हटाने की मांग की है। पूर्वे ने कहा कि विश्वविद्यालय स्वतंत्र विचार का गढ होता है और वहां लोकतंत्र की बात को फलने फूलने दिया जाता है। पटना कालेज के प्राचार्य ने जदयू के कार्यकर्ता की तरह कार्यक्रम के दौरान व्यवहार किया जो अशोभनीय है। राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘पटना कालेज के प्राचार्य जदयू के एजेंट हैं। काटजू के बयान से बिहार के राज्यपाल देवानंद कुंवर और राज्य का अपमान हुआ है। प्राचार्य को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।’’
विवाद के इस दंगल में कूदते हुए भाकपा माले ने कहा है कि भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने बिहार में मीडिया की सचाई को उजागर किया है। भाकपा माले के राज्य सचिव नंदकिशोर प्रसाद ने कहा, ‘‘पीसीआई के अध्यक्ष ने बिहार में मीडिया की सचाई को जाहिर किया है। नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान मीडिया बुरे दौर से गुजर रहा है।’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘नीतीश सरकार ने सरकारी विज्ञापनों की जो नीति बनाई है उसके कारण लोकतंत्र के चौथे खंभे की स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पडा है। बिहार में आम लोगों में मीडिया खासकर अखबारों की विश्वसनीयता कमजोर हुई है।’’

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 06:28 PM
नेल्सन मंडेला अस्तपाल में भर्ती

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15325&stc=1&d=1330180110

जोहन्सबर्ग। विश्वभर में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा माने जाने वाले वयोवृद्ध दक्षिण अफ्रीकी नेता नेलसन मंडेला को अस्वस्थता की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मंडेला को पेट की एक पुरानी तकलीफ की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जुमा ने मंडेला के स्वास्थ्य, लाभ की कामना की कामना की लेकिन इस बारे में अधिक ब्यौरा नहीं दिया। मंडेला खराब सेहत की वजह से आमतौर पर सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देते हैं। दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर कुछ समय पहले हुए एक विशेष आयोजन में भी वह हिस्सा नहीं ले पाए थे। मंडेला को पिछले वर्ष भी सांस से जुड़ी बीमारियों की वजह से जोहान्सबर्ग के मिलपार्क अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इसके बाद से वह कुनु स्थित अपने पैतृक गांव में ही रह रहे थे। उल्लेखनीय है कि मंडेला दक्षिण अफ्रीका से रंगभेद की विदाई के बाद 1994 में यहां के पहले अश्वेत राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। इससे पहले उन्होंने रंगभेद के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के आरोप में 27 वर्ष जेल में बिताए थे। मंडेला के जुझारू प्रयासों के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Dark Saint Alaick
25-02-2012, 09:58 PM
राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख की नजर में ‘सेक्सी’ मतलब ‘सुंदर’

जयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने आज यह कह कर विवाद को जन्म दे दिया कि ‘सेक्सी’ शब्द को नकारात्मक अंदाज में नहीं लेना चाहिए। शर्मा के इस बयान को भाजपा एवं अन्य महिला संगठनों ने ‘आश्चर्यजनक’ और महिलाओं के मनोबल को गिराने वाला करार दिया। यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सेक्सी का मतलब होता है सुंदर एवं आकर्षक, इसलिए इसे नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि समस्या की शुरुआत उस वक्त होती है, जब हम इसे नकारात्मक तरीके से लेते हैं।
एक महिला संगठन की ओर से आयोजित समारोह में ममता ने कहा, ‘‘लड़के लड़कियों को ‘सेक्सी’ कह कर छींटाकशी करते हैं, लेकिन ‘सेक्सी’ का मतलब होता है सुंदर और आकर्षक । हमें इसे नकारात्मक अंदाज में नहीं देखना चाहिए।’’ कार्यक्रम के तुरंत बाद भाजपा ने शर्मा को आड़े हाथ लिया और उन पर ऐसे बयान देकर छेड़छाड़ को बढावा देने का आरोप लगाया। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने ममता के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘यह बड़ी शर्मनाक बात है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला महिलाओं के लिए ही ऐसी सोच रखती है। उनका बयान महिलाओं का मनोबल गिराने वाला है और कांग्रेस महिलाओं की सोच के प्रति अगर वाकई संवेदनशील है, तो राष्ट्रीय महिला आयोग से उन्हें तुरंत हटाना चाहिए।’’
ममता शर्मा के बयान पर राजस्थान के कई अन्य महिला एवं जन संगठनों ने भी आपत्ति व्यक्त की है। पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की कविता श्रीवास्तव तथा महिला पुनर्वास समूह की रेणुका पामेचा सहित करीब एक दर्जन महिला एवं जन संगठनों ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि ममता शर्मा की सेक्सी शब्द को लेकर महिलाओं के बड़े सम्मेलन में कही गई बात संपूर्ण महिलाओं के लिए अपमानकारी है। उन्होंने कहा कि शर्मा के इस तरह के विचारों से लड़कियों एवं महिलाओं की समस्याएं बढेंगी तथा असामाजिक तत्वों को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि शर्मा का नजरिया यह भी दर्शाता है कि उनकी निगाह में औरत महज उपभोग की वस्तु है। महिला संगठनों ने शर्मा के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस्तीफा देने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:33 AM
हिटलर के कला संग्रह की खोज

लंदन। काफी समय पहले गुम हुए जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के कला संग्रह को प्राग में चेक इतिहासकार की ओर से खोज लिया गया है और इसकी कीमत करीब 17 लाख पाउंड आंकी गई है। इतिहासकार जिरी कुचर की ओर से प्राग से उत्तर में स्थित दोस्कैनी नगर में एक कान्वेंट के संग्रह स्थान में खोजी गई है। इसमें एक बड़ी पेंटिंग शामिल हैं जिसका शीर्षक पूर्व सोवियत संघ में स्टालिनग्राद की स्मृतियां हैं। ‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार इस पेंटिंग में जर्मनी के घायल सैनिक दिखाए गए हैं जिन्होंने युद्ध के दौरान एक खंदक में शरण ले रखी है। ऐसा माना जाता है कि स्टालिनग्राद में सोवियत फौजों से अपनी सेना को मिली हार के बावजूद यह पेंटिंग हिटलर की सबसे पसंदीदा पेंटिग है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:33 AM
मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से सम्पर्क साधेगी पाक सरकार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने वर्ष 2007 के बेनजीर भुट्टो हत्याकांड को लेकर पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह इस सम्बंध में अगले कुछ दिन में इंटरपोल से सम्पर्क करेगा। गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि रेड कॉर्नर नोटिस हासिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मलिक ने बताया कि फेडरल जांच एजेंसी अगले कुछ दिन में इंटरपोल से सम्पर्क साधेगी ताकि मुर्शरफ को गिरफ्तार किया जा सके और भुट्टो की हत्या में कथित तौर पर शामिल होने के आरोपों का सामना करने के लिए पाकिस्तान लाया जा सके। मुशर्रफ वर्ष 2009 से लंदन और दुबई में स्वानिर्वासन में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और इंटरपोल के माध्यम से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के साथ मुशर्रफ को जल्दी देश वापस लाएंगे। मलिक ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिसम्बर 2007 में बेनजीर की हत्या के समय उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने में कथित भूमिका के मामले में मुकदमा चलाने के लिए मुशर्रफ को पाकिस्तान वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि लंदन में पाकिस्तान के उच्चायोग के माध्यम से पूर्व सैन्य शासक को कई नोटिस जारी किए गए और सरकार उन्हें पाकिस्तान वापस लाने के लिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस की मांग करेगी। मुशर्रफ ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा है कि बेनजीर भुट्टो की हत्या में वह किसी तरह शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह अदालतों का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:34 AM
एजाज को फोन बिल की प्रमाणित प्रति पेश करने का निर्देश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल लाने वाले मेमो मामले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग ने गवाह मंसूर एजाज से उन फोन बिलों की प्रमाणित प्रति पेश करने के निर्देश दिए हैं जिसकी प्रति उसने अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के साथ हुई अपनी बातचीत के प्रमाण के तौर पर पेश की थी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त आयोग के समक्ष पेशी के तीसरे दिन मामले के मुख्य आरोपी एजाज ने हक्कानी के साथ हुई अपनी बातचीत के दावे के समर्थन के लिए ब्लैकबेरी फोन बिल के 39 पृष्ठों में से चार पृष्ठ प्रस्तुत किए। एजाज ने लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से वीडियो लिंक के जरिए पेश होते हुए कहा कि उसने जो चार पृष्ठ प्रस्तुत किए हैं वह उसकी हक्कानी के साथ 23 मई 2011 को हुई बातचीत से सम्बंधित हैं। एजाज ने दावा किया कि मई 2011 के दौरान उसके, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जिम जोंस और हक्कानी के बीच 11 कांफ्रेंस काल हुई थीं। हक्कानी के वकील जाहिद बुखारी ने कहा कि बिल की प्रतियों में कोई नाम या फोन नम्बर नहीं है इसलिए ये साक्ष्य के रूप में अयोग्य हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:35 AM
पाक सुप्रीम कोर्ट ने मांगी बलूचिस्तान पर रिपोर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आईएसआई और मिलिट्री इंटेलीजेंस को बलूचिस्तान में हत्या की घटनाओं सहित सुरक्षा हालात के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति मियां शकीउररूल्ला जान के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने मिलिट्री इंटेलीजेंस एजेंसियों को सात मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बंद कमरे में यह सुनवाई हुई, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया। गौरतलब है कि अमेरिका के एक कांग्रेस सदस्य ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर बलूच लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार देने की मांग की थी। पाकिस्तान सरकार ने इस प्रस्ताव को देश की सम्प्रभुता पर हमला करार देते हुए इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कई बलूच संगठनों ने आरोप लगाया है कि खुफिया एजेंसियों ने 200 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है। पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिष्ठानों ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:36 AM
अमेरिकी राजदूत ने पाक में आतंकी पनाहगाहों के बारे में ओबामा को चेतावनी भरा संदेश भेजा

वाशिंगटन। काबुल में नियुक्त अमेरिका के राजदूत ने ओबामा प्रशासन को भेजे एक गोपनीय संदेश में चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में आतंकी पनाहगाहों की मौजूदगी और हक्कानी नेटवर्क की आतंकी गतिविधियां अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति को जोखिम में डाल देगी। वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार राजदूत रयान सी क्राकर ने पिछले महीने यह संदेश भेजा था, जो लीक हो गया है। इसे घातक हक्कानी नेटवर्क के पाकिस्तान में हिंसक गतिविधियों को रोकने की अमेरिकी कोशिश नाकाम होने की स्वीकारोक्ति माना जा रहा है। इसमें कहा गया कि इस संदेश के गोपनीय होने के चलते क्राकर ने इसे विदेश विभाग के बजाय सीआईए के माध्यम से भेजा। अखबार ने एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि ये पनाहगाह अफगान युद्ध रणनीति को जोखिम में डालने वाले हैं। हालांकि, विदेश विभाग ने इस सूचना पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:39 AM
हमें भारतीय मूल के अमेरिकियों की उपलब्धियों पर गर्व: निरुपमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15326&stc=1&d=1330241939

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने यहां कहा कि भारत को यहां रहने वाले 30 लाख भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के लोगों की उपलब्धियों पर गर्व है जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। निरुपमा ने यह बात यहां दूतावास कार्यक्रम में कही जिसका आयोजन उनकी ओर से किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन ‘भारत-अमेरिकी सम्बंधों को मजबूत बनाने में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की भूमिका’ विषय पर किया गया था। उन्होंने कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के लोग समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। इस कार्यक्रम में होमस्पन पर एक प्रस्तुति भी दी गई। होमस्पन स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूट के एशियन पैसिफिक अमेरिकन प्रोग्राम की ओर से की गई पहल है। इसमें भारत से आने वाले लोगों का इतिहास बताया गया।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:40 AM
अमेरिकी सांसद नाराज, इराक क्यों नहीं खरीदता अमेरिकी चावल

ह्यूस्टन। अमेरिकी सांसद इस बात को लेकर नाराज हैं कि इराक भारत के बासमती चावल खरीदता है। अमेरिका के प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के सांसदों ने इराक से कहा है कि उसे भारत की बजाए अमेरिकी बासमती चावल खरीदने चाहिए। अमेरिका के 12 सांसदों ने इस सप्ताह शुरुआत में इराक के व्यापार मंत्री खैर अल्ला बाबाकेर को पत्र लिखकर अमेरिका से चावल खरीदने को कहा था। टेक्सास के सांसद टेड पो ने कहा कि हमने उन्हें आजादी दिलवाई। हमें लगता है कि उन्हें व्यापार को लेकर अमेरिका के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि हमने न केवल उनके देश को आजादी दिलाने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए बल्कि बुनियादी ढांचा का विकास भी किया। पत्र में कहा गया है कि 2010 और 2011 के बीच इराक को अमेरिकी चावल बिक्री में 77 प्रतिशत तक गिरावट आई है। हालांकि इससे पिछले वर्ष तक इराक, अमेरिकी चावल का एक प्रमुख खरीदार था। ‘इराकी ग्रेन बोर्ड’ ने कहा है कि भारतीय बासमती चावल का भाव कम है। इसीलिए वहां से खरीदने का निर्णय किया गया है। इराक ने 2010 के अंत से अमेरिका से चावल नहीं खरीदा है। इराक के व्यापार मंत्री ने कहा कि जनता बासमती चावल पसंद कर रही है और वैसी किस्म का अमेरिका उत्पादन नहीं करता। यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है जब अमेरिकी किसान सूखे, असामान्य गर्मी, उत्पादन लागत में वृद्धि तथा निर्यात बाजार में कमी से परेशान हैं। जिन क्षेत्रों के सांसदों ने पत्र लिखा है, उसमें अरकंसास, कैलिफोर्निया, ल्यूसीनिया, मिसीसिपी, मिसौरी, टेक्सास तथा वर्जीनिया शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:41 AM
ईरान के परमाणु बम बनाने के बारे में ठोस सबूत नहीं मिले हैं

वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया विशेषज्ञों का यह मानना जारी है कि ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है जो यह साबित कर सके कि ईरान परमाणु बम बना रहा है। न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के हालिया आकलन वर्ष 2007 के उस आकलन से बहुत मेल खाते हैं, जिसमें पाया गया था कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने का अपना कार्यक्रम छोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस आकलन की ‘2010 नेशनल इंटेलीजेंस एस्टीमेट’ में पुष्टि की गई।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:48 AM
रूस और चीन का रुख बदलना चाहिए : हिलेरी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15327&stc=1&d=1330242357

ट्यूनिस। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया में दमनात्मक कार्रवाई रोकने के लिए रूस और चीन के रुख को बदलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को काम करना चाहिए। ट्यूनीशिया में सीरिया पर अरब और पश्चिमी विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक में हिलेरी कहा कि हमें रूस और चीन के रुख में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह अवश्य समझना चाहिए कि यह सीरियाई लोगों की आंकाक्षाओं को ही नहीं, बल्कि पूरे अरब में बदलाव की बयार के विरूद्ध रुख है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस और चीन मूल रूप से ट्यूनीशियाई, लीबियाई और पूरे क्षेत्रवासियों से कह रहे हैं कि हम इस बात पर सहमत नहीं हैं कि आपको अपना नेता चुनने का अधिकार हो। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह इतिहास के बिल्कुल विपरीत है और इस रुख पर कायम नहीं रहा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:49 AM
आईएईए के साथ सहयोग करना चाहता है ईरान

तेहरान। अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में ईरान के प्रतिनिधि अली असगर सुल्तानिया ने कहा है कि तेहरान संयुक्त राष्ट्र परमाणु नियामक एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहता है। ‘फार्स समाचार एजेंसी’ ने सुल्तानिया के हवाले से कहा कि जिम्मेदार और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करने वाले देश के रूप में ईरान आईएईए के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा। ईरान के संदिग्ध परमाणु हथियार कार्यक्रम की जांच के लिए दो निष्फल दौरों के बाद ईरान और आईएईए के बीच मतभेद गहराने के बाद यह बयान आया है। उन्होंने कहा कि ईरान आईएईए के साथ बातचीत जारी रखना चाहता है जो दिखाता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:50 AM
वेड ने कैंसर से संघर्ष को याद किया

सिडनी। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह जब कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं तब वह एक और व्यक्ति से प्रेरणा ले सकते हैं। यह व्यक्ति और कोई नहीं आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड हैं जिन्हें 16 वर्ष की उम्र में पता चला कि उन्हें अंडकोष का कैंसर है। वेड को इस बीमारी के बारे में अचानक पता चला जब फुटबॉल मैच खेलते हुए उनके ग्रोइन पर चोट लगी। वेड ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा कि मैं जांच कराने गया और डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अगर मेरे अंडकोष में चोट नहीं लगती तो शायद मुझे कभी पता नहीं लगता कि मुझे वहां ट्यूमर है। इसलिए मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वहां चोट लगी और मैं जांच कराने गया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। मुझे तब तक यकीन नहीं हुआ जब तक उन्होंने मुझे बैठाकर नहीं कहा कि मुझे कीमोथेरेपी से गुजरना होगा और मेरे बाल उड़ जाएंगे और इससे जुड़ी बातें उन्होंने बताई। उस समय 16 वर्ष की उम्र में मुझे लगा कि यह काफी गम्भीर है। वेड ने कहा कि इससे पहले मुझे अधिक जानकारी नहीं थी, मैंने सोचा कि मेरा आॅपरेशन होगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा। अब बैठकर इसके बारे में बात करते हुए मुझे अहसास होता है कि यह कितना गंभीर था और मैं काफी भाग्यशाली रहा कि इससे उबर गया। युवराज भी फिलहाल अमेरिका में अपने फेफड़ों के बीच में हुए कैंसर के लक्षण वाले ट्यूमर के लिए कीमोथेरेपी करा रहे हैं। उन्हें पिछले साल इस बीमारी के बारे में पता चला था।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:51 AM
चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में रड को बढ़त

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए होने वाले मतदान से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड को चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में मौजूदा प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की तुलना में अधिक लोकप्रिय बताया गया है। देश की सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए सोमवार को मतदान होने वाला है। नीलसन के देशव्यापी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में रड को 58 फीसदी वोट मिले जबकि जूलिया को 34 फीसदी वोट मिले हैं। आस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबार सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने यह सर्वेक्षण कराया, जिसमें दिखाया गया है कि 60 प्रतिशत लोगों ने जूलिया को खारिज कर दिया है। वहीं, गैलेक्सी द्वारा कराए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में रड को 52 फीसदी वोट मिले हैं जबकि जूलिया को 26 फीसदी वोट मिले हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:51 AM
पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, 15 की मौत

बीजिंग। चीन के उत्तरी हिस्से में पर्यटकों को ले जा रही एक बस शनिवार को खाई में गिर गई। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। शांक्सी प्रांत के एक राजमार्ग से बस खाई में जा गिरी जिसमें 33 लोग सवार थे। यह बस जिनचेंग से हेनान प्रांत के जियुआन शहर जा रही थी। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:52 AM
शावेज आपरेशन के लिए क्यूबा रवाना

कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज एक और आपरेशन के लिए क्यूबा गए हैं। उनका कहना है कि उनके शरीर के उसी हिस्से में गम्भीर जख्म है जहां से क्यूबा के डॉक्टरों ने पिछले साल कैंसरयुक्त ट्यूमर निकाला था। अक्टूबर में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से खड़े होने जा रहे 57 वर्षीय शावेज ने हवाना के लिए विमान में सवार होने से पहले नई समस्या को हराने का संकल्प लिया। शावेज हजारों समर्थकों के कारवां के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके साथ उनकी दो बेटियां भी थीं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति का पिछली गर्मियों में कैंसर का आपरेशन हुआ था और उन्हें कीमोथेरेपी के चार चरणों से गुजरना पड़ा था। अक्टूबर में शावेज ने घोषणा की थी कि अब वह कैंसर मुक्त हैं लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को नए ‘जख्म’ का पता चला है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि यह गम्भीर हो सकता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:52 AM
रूसी हथियार डीलर को कालकोठरी से हटाने का आदेश

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक संघीय जज ने ‘मौत के सौदागर’ के नाम से जाना जाने वाले रूसी हथियार डीलर विक्टर बोट को कालकोठरी से सामान्य जेल भेजने का आदेश दिया है। आम तौर पर जज इस तरह का निर्णय अमेरिकी जेल ब्यूरो पर छोड़ देते हैं। जज शीरा सेनीडलिन ने विक्टर बोट के जेल में परिवर्तन का आदेश दिया। जज ने सरकार के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि बोट से जेल में खतरा उत्पन्न हो सकता है। उसे हथियार बेचने के आरोप में नवम्बर में सजा सुनाई गई थी। अमेरिकी सरकारी अधिकारियों ने दक्षिण अमेरिकी आतंकियों का रूप धारण करके अमेरिकी हेलिकॉप्टर पायलटों को मारने के लिए हथियार खरीदा था। उन्होंने कहा कि बोट से सरकारी एजेंट ने सम्पर्क किया था और मुकदमे के दौरान इस बात के साक्ष्य नहीं मिले कि बोट का आतंकियों से कोई सम्बंध था।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:57 AM
हादी यमन के नए राष्ट्रपति

सना। यमन में व्यापक जनविद्रोह के बाद सत्ता से हटाए गए राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की जगह नए राष्ट्रपति चुने गए अबेद राबो मंसूर हादी ने शनिवार को शपथ ग्रहण की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खाड़ी तथा पश्चिमी देशों द्वारा सालेह के साथ किए गए सत्ता हस्तांतरण सम्बंधी एक समझौते के तहत उपराष्ट्रपति हादी को यमन का नया राष्ट्रपति चुना गया है। हादी को इस सप्ताह हुए चुनावों में 60 प्रतिशत से अधिक मत मिले। हादी ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि देश को आर्थिक समस्याओं से निजात दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि यदि हम समस्याओं से व्यावहारिक तौर पर नहीं निपटते तो देश में फिर से अराजकता का शासन आ जाएगा। हादी को अब देश में संसदीय चुनाव कराने, एक नए संविधान का निर्माण करने तथा सेना के आधुनिकीकरण जैसी चुनौतियों का सामना करना है। उल्लेखनीय है कि सालेह के 33 वर्षो पुराने तानाशाही निजाम के खिलाफ पिछले वर्ष यमन में एक जबर्दस्त जनविद्रोह उठ खड़ा हुआ था। सालेह ने इन प्रदर्शनों के दमन का पूरा प्रयास किया लेकिन अंतत: खाड़ी देशों के शांति समझौते के तहत वह सत्ता छोड़ने के लिए रजामंद हो गए।
राष्ट्रपति करेंगे अलकायदा के खिलाफ लड़ाई तेज
हादी ने अलकायदा के खिलाफ लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया है। हादी ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अलकायदा के सामने नहीं झुकने का एलान किया। हादी ने कहा कि अलकायदा के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना हमारा धार्मिक और देशभक्ति से जुड़ा फर्ज है। सालेह अमेरिका से उपचार कराके लौट चुके हैं। वह सोमवार को राष्ट्रपति भवन में हादी को औपचारिक रूप से सत्ता सौंपेगे। बीते साल सत्ता हस्तांतरण को लेकर समझौता होने के बाद सालेह सत्ता छोड़ने पर सहमत हुए थे। वह 1978 से सत्ता पर काबिज थे।
यमन में 65 प्रतिशत मतदान
यमन के चुनाव आयोग ने कहा है कि देश के 65 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं ने अपना वोट उपराष्ट्रपति अबेद राबो मंसूर हादी को दिया है। यमन में राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति का चुनाव इस सप्ताह कराया गया था। चुनाव में हादी राष्ट्रपति पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी थे। यह मतदान अमेरिकी समर्थक समझौते के तहत कराया गया ताकि लंबे समय से राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को पद से हटाया जा सके जिसके लिए करीब एक वर्ष से जनक्रांति जारी थी। सालेह अरब जगत में जनविद्रोह में हटने वाले चौथे नेता हैं। हालांकि सालेह अंतर्राष्ट्रीय समझौते के तहत अपना पद छोड़ने वाले सबसे पहले नेता हैं। चुनाव आयोग के प्रमुख मोहम्मद अल हकिमी ने कहा कि 1.02 करोड़ मतों में से हादी को 66 लाख मत मिले। सम्भावना है कि हादी को शनिवार को शपथ दिलाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:57 AM
तिरुपति बालाजी की प्रतिमा को देखने हजारों नेपाली जुटे

काठमांडो। भारत के प्रख्यात मंदिर तिरुपति-बालाजी की प्रतिमा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को हजारों श्रद्धालु मध्य काठमांडो में जुटे। भगवान की प्रतिमा को पहली बार आंध्र प्रदेश स्थित मंदिर से नेपाल लाया गया है। आयोजकों के अनुसार यह पहला अवसर है जब तिरुपति-बालाजी की प्रतिमा को भारत से बाहर लाया गया है। काठमांडो और देश के अन्य हिस्सों से आए श्रद्धालु पूजा के लिए अपनी बारी आने का कतारों में इंतजार करते रहे और उन्होंने पहली बार ‘विवाह महोत्सव’ में तिरुपति बालाजी का विवाह समारोह देखा। प्रतिमा को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला से लाया गया है और इसे शहर के केंद्र में स्थापित किया जाएगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष कानुमुरी बापीराजू के नेतृत्व में इस अवसर के लिए भारत से करीब 80 श्रद्धालु तिरुपति बालाजी और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा लेकर यहां पहुंचे हैं। सार्वजनिक पूजा के लिए प्रतिमा को स्थापित करने से पहले देवी-देवताओं की प्रतिमा के साथ शनिवार सुबह शहर में जुलूस निकाला गया जिसमें सात हजार से अधिक लोग शामिल थे।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:58 AM
भारतीय अमेरिकी शोधकर्ता जांच के दायरे में

ह्यूस्टन। पौधों के कैंसर से मुकाबला करने के गुणों के बारे में विभिन्न प्रकाशनों में कथित तौर पर झूठी बातें लिखने और जालसाजी करने के कारण यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्सास के एक दिग्गज भारतीय अमेरिकी जांच के दायरे में हैं। विश्वविद्यालय के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर और अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. भरत बी अग्रवाल के अध्ययनों की संघीय अधिसूचनाओं के बाद समीक्षा की जा रही है। शैक्षणिक भंडाफोड़ करने वालों ने 65 प्रकाशित अध्ययन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया जिसके बाद एक अध्ययन प्रकाशित करने वाले जर्नल ने इसे वापस ले लिया। डॉ. रे डुबोइस, प्रोवोस्ट एम डी एंडरसन ने कहा कि संघीय दिशा-निर्देश केंद्र को समीक्षा की जानकारी मुहैया कराने से रोकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कुछ हफ्तों में पूरा हो सकता है। पौधों से मिलने वाले रसायन और खासतौर पर करकमीन के कैंसररोधी तंत्र पर अग्रवाल की बेहद प्रभावशाली शोध ने प्रयोगशाला परीक्षणों की जमीन मुहैया कराई है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 11:59 AM
कनाडा के स्कूलों में उत्पीड़न के बारे में रिपोर्ट जारी

टोरंटो। कनाडाई भारतीय छात्रों को स्कूल जाने के लिए उनकी सांस्कृतिक पहचान को उनसे अलग करने वाली सरकार की दशकों पुरानी नीति पर बनी समिति ने कहा है कि इस संस्थागत उत्पीड़न ने उथलपुथल की विरासत का निर्माण किया। 19वीं सदी से 1970 के दशक तक 1,50,000 मूल निवासियों को सरकारी ईसाई स्कूलों में जाने को कहा गया, ताकि वे कनाडाई समाज में घुल-मिल सकें। उन्हें अपनी भाषाओं में बात करने और सांस्कृतिक रीति रिवाजों को करने से रोक दिया गया। आयोग की अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया कि इन स्कूलों से बड़ी संख्या में ऐसे छात्र निकले जो खोई आत्मा थे और मादक दवा, शराब और हिंसा के कारण उनकी जिंदगी छोटी हो गई। इंडियन नेता शराब और मादक दवा की भारी लत के लिए उत्पीड़न और अलगाव की विरासत को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:00 PM
भाजपा नेताओं ने की ठाकरे से मुलाकात

मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में भाजपा के नेताओं के लिए इस्तेमाल शब्दों पर पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा आपत्ति जताए जाने की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शनिवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाकात की। गडकरी ने हाल ही में ‘सामना’ के संपादक संजय राउत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इस तरह के लेख भाजपा-शिवसेना के तीन दशक पुराने गठबंधन में दरार डाल सकते हैं। बाल ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पर मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार, गोपीनाथ मुंडे, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से और विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े थे। मुंडे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेता हाल ही में संपन्न हुए बीएमसी चुनावों में शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सफलता पर बालासाहब को बधाई देने मातोश्री आए थे। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे और गडकरी की मुलाकात उत्तर प्रदेश चुनावों के बाद होगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:01 PM
इतालवी पोत से हथियार जब्त

कोच्चि। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इतालवी व्यापारिक पोत इनरिका लेक्सी की तलाशी के दौरान कई हथियार जब्त किए हैं। एसआईटी की ओर से यह तलाशी उन दो इतालवी नौसैनिकों द्वारा प्रयुक्त हथियारों की खोज के लिए ली गई, जिन्होंने कथित रूप से दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमने कई हथियार जब्त किए हैं। रोम से शनिवार सुबह पहुंचे दो बैलिस्टिक विशेषज्ञों सहित10 सदस्यीय इतालवी प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान इतालवी महावाणिज्य दूत गियांपाओलो कुतिलो अपने देश के बैलिस्टिक विशेषज्ञों मेजर फ्लेबुस लुका और मेजर फ्रेतिनी पाओलो के साथ मौजूद थे। केरल पुलिस की एसआईटी ने यह तलाशी अभियान दोपहर में शुरू किया। इस दौरान फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी पोत पर मौजूद थे। गत 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी में गिरफ्तार दो इतालवी नौसैनिकों लातोर मैसीमिलानो और सैल्वातोर गिरोन पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। एसआईटी का नेतृत्व करने वाले कोच्चि पुलिस आयुक्त एम. आर. अजित कुमार, कोल्लम पुलिस आयुक्त देवेश कुमार बेहेरा पुलिस अधिकारियों के दल के साथ पोत पर गए थे। मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि दोनों भारतीय मछुआरों के परिवारों को अधिकतम मुआवजा मिले। उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है तथा केंद्र सरकार राज्य को सभी तरह का सहयोग कर रही है। उन्होंने यहां एर्णाकुलम प्रेस क्लब में कहा कि चूंकि राज्य सरकार ने सख्त रुख लिया है, इतालवी सरकार जांच में सहयोग कर रही है। घटना भारतीय जलसीमा में हुई है इसलिए इतालवी नौसैनिकों के खिलाफ भारतीय कानून के तहत मामला चलना चाहिए। केरल उच्च न्यायालय ने पोत को सोमवार शाम तक कोच्चि बंदरगाह तेल टर्मिनल में रोकने के आदेश दिए थे।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:03 PM
मैं ही पार्टी का नेतृत्व करूंगी- गिलार्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15328&stc=1&d=1330243355

कैनबरा। आस्ट्रेलिया में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री केवीन रड के अत्यधिक प्रसिद्ध होने सम्बंधी खबरों को नकारते हुए कहा कि अगले साल होने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ही विजयी होगी और वे ही इन चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेगी। गिलार्ड ने यहां एक क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान अगले साल होने वाले चुनावों में पार्टी में उनके नेतृत्व पर लगाई रही अटकलबाजियों को साफतौर पर खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनावों में मैं ही पार्टी का नेतृत्व करूंगी। गौरतलब है कि उन्होंने सोमवार को आस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नए नेता के चुनाव के लिए मतदान कराने की घोषणा की है। सुश्री गिलार्ड का मानना है कि जितनी जल्दी यह मतदान होगा लेबर पार्टी पर उनकी पकड़ उतनी ही ज्यादा मजबूत हो जाएगी। सोमवार को होने वाले मतदान में पूर्व प्रधानमंत्री केवीन रड के गिलार्ड से पिछड़ने की पूरी संभावना है। हालांकि समाचार पत्रों में जनता द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए गिलार्ड से अधिक रड को पंसद किए जाने सम्बंधी खबरों के प्रकाशन के बाद पार्टी के कुछ सदस्यों के अपने वोट में बदलाव किए जाने की भी सम्भावना है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:03 PM
नौसेना में पनडुब्बी शामिल करना पाक के लिए बना चिंता का कारण

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना बेड़े में दो परमाणु पनडुब्बियां शामिल करने के प्रस्ताव को ‘चिंता का कारण’ करार देते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि वह नई स्थिति में संतुलन बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख एडमिरल मुहम्मद आसिफ संदिला ने कहा कि पाकिस्तान संख्याबल के लिहाज से भारतीय नौसना की न तो बराबरी कर सकता और न ही उसकी ऐसी कोई योजना है। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना की तैयारी का रणनीतिक पहलू न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के लिए चिंता का कारण है। मैं महसूस करता हूं कि हिंद महासागर क्षेत्र का परमाणुकरण इस क्षेत्र की शांति एवं स्थायित्व के लिए अच्छा शगुन नहीं है। उन्होंने एक अमेरिकी साप्ताहिक ‘डिफेंसन्यूज’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि इस घटनाक्रम पर हमारी नजर है और हम रणनीतिक संतुलन बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उनसे पूछा गया था कि पाकिस्तान के पास भारतीय परमाणु बैलेस्टिक पनडुब्बी का क्या जवाब होगा। भारत निकट भविष्य में अपनी नौसेना के बेड़े में दो परमाणु पनडुब्बियां शामिल करने वाला है। इसमें स्वदेश निर्मित आईएनएस अरिहंत और रूसी अकुला श्रेणी की आईएनएस चक्र शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय परमाणु पनडुब्बी कार्यक्रम की बराबरी करने के लिए पाकिस्तान चीन से मदद की गुहार लगा सकता है। कमांडर सुनील चौहान ने पाकिस्तान के सम्भावित कदम के बारे में कहा कि पाकिस्तान और चीन सैन्य दृष्टि से परस्पर काफी करीब हैं और पाकिस्तान भारतीय क्षमता की बराबरी करने के लिए पीएलए की नौसेना से अपनी पनडुब्बियां तैनात करने को कह सकता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:04 PM
अफगानिस्तान में संरा परिसर पर हमला, तीन मरे

कुंडूज। कुरान को जलाए जाने को लेकर पिछले पांच दिनों से चल रही हिंसा में शनिवार को उत्तरी अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र परिसर पर पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों के हमले और पुलिस के साथ झड़प में कम से कम तीन की मौत हो गई। कुंडूज स्थित परिसर पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने हमला किया लेकिन अंदर नहीं गए। अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो बल के सैनिकों द्वारा कुरान जलाए जाने के बाद शहर में भड़की हिंसा में अब तक 27 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की लेकिन यह बताने से इंकार कर दिया कि घटना के वक्त वहां कितने संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मौजूद थे। जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शहाद मुख्तार ने कहा कि अस्पताल से अब तक रिपोर्ट मिली है कि तीन लोग मरे हैं और शनिवार के प्रदर्शन में 47 घायल हुए हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:04 PM
ब्रिटिश काल के बाजार में आग लगी

बेंगलूरु। बेंगलूरु में 85 वर्ष पुराने रसेल मार्केट में शनिवार सुबह आग लगने से करीब 170 दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को संदेह है कि आग बिजली के शाटसर्किट से लगी। शिवाजीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित रसेल मार्केट में आग तड़के साढ़े चार बजे लगी। यह बाजार ब्रिटिश शासनकाल में वर्ष 1927 बना था। इस बाजार में फल, मांस, मछली, सब्जी और फूलों की दुकाने हैं। पुलिस ने बताया कि दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) आयुक्त शंकरलिंगे गौड़ा ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अधिकारी क्षति का अनुमान लगा रहे हैं। जिनकी दुकाने आग में नष्ट हुई हैं उनको मुआवजा दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:06 PM
विश्व पुस्तक मेला प्रारम्भ

नई दिल्ली। पुस्तकों के सबसे बड़े महाकुंभ की शनिवार से यहां शुरुआत हो गई। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रगति मैदान के हंस ध्वनि थियेटर में 20वें नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। नौ दिन चलने वाले इस पुस्तक मेले का विषय है ‘भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष’ है। लगभग 45 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैले इस पुस्तक मेले के दस हॉलों में 25 हजार से अधिक स्टाल हैं जिनमें 13 सौ प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता पुस्तकों को प्रदर्शित कर रहे हैं। मेले में तीस विदेशी प्रकाशक भी हिस्सा ले रहे हैं। नई दिल्ली के राजधानी के रूप में सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली मंडप भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। मेले के दौरान गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के मौके पर यहां विशेष आयोजन किया जा रहा है। भारतीय सिनेमा के सौ वर्ष विषय पर आधारित पुस्तकों के लिए हाल नम्बर सात को थीम पैवेलियन बनाया गया है जहां भारतीय सिनेमा से जुड़ी तमाम सामग्रियां एवं पुस्तकें उपलब्ध होंगी। यहां साहित्य आधारित फिल्में भी दिखाई जाएंगी और कार्यशाला और विचार गोष्ठी का भी आयोजन होगा। पुस्तक मेले में प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष सत्र रख गया है। विभूतिभूषण बंधेपाध्याय की प्रसिद्ध कृति पर बनी बांग्ला फिल्म पाथेर पांचाली का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा रवींद्रनाथ टैगोर की कृति पर सत्यजीत राय द्वारा निर्देशित फिल्म चारूलता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा रेखा अभिनीत फिल्म उमराव जान भी दिखाई जाएगीं। मुज्जफर अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म रेखा के अभिनय के साथ-साथ शहरयार द्वारा लिखे गीतों के लिए मशहूर रही है। श्याम बेनेगल के निर्देशन में धर्मवीर भारती की साहित्य कृति पर बनी फिल्म सूरज का सातवां घोड़ा भी दर्शक देख सकेंगे। बांग्ला की जानी-मानी लेखिका महाशवेता देवी की लघु कहानी डायन पर चित्रा पालेकर द्वारा बनाई गई मराठी फिल्म माटी माय भी दिखाई जाएगी। मोहन राकेश की लघु कहानी पर बनी फिल्म उसकी रोटी के निर्देशक मणि कौल भी शमिल है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:07 PM
अपराधों के मामले में नंबर वन पर है मध्य प्रदेश: कांग्रेस
भाजपा के राज में प्रतिदिन हो रहे हैं आठ से नौ बलात्कार

भोपाल। भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश को अपराधों के मामले में नंबर वन बताते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि प्रदेश में औसतन आठ से नौ बलात्कार प्रतिदिन हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने बताया कि एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस वर्ष को ‘बेटी बचाओ वर्ष’ के रूप में मनाने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी और बेटियों और महिलाओं के प्रति सबसे ज्यादा अत्याचार मध्य प्रदेश में ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में ही मध्य प्रदेश में बेटमा, इंदौर, शिवपुरी, देपालपुर तथा बेरसिया में हुए सामुहिक बलात्कार की पांच घटनाएं इनका ज्वलंत उदाहरण हैं। बेटमा और बेरसिया की घटनाओं में भाजपा के लोग संलिप्त पाए गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के काम में हस्तक्षेप है तथा भाजपा के लोग थाने में जाकर थानेदार की कुर्सियों पर बैठकर पुलिस को अपराधियों को छोड़ने का आदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लोगों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है। अग्रवाल ने उमरिया में एक पत्रकार और उनके परिजनों की हत्या का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अलग-अलग बयान दे रही है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि पुलिस, मंत्री और अधिकारियों में तालमेल ही नहीं रह गया है। उन्होंने गृह मंत्री उमाशंकर के इस बयान को गलत बताया कि मप्र में सभी अपराध पंजीबद्ध होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में जब तक दक्षिणा नहीं दी जाती, तब तक अपराध पंजीबद्ध नहीं होते हैं। उन्होंने आंकडे उपलब्ध कराते हुए कहा कि पिछले पांच सालों से लगातार मप्र अपराधों के मामलों में नंबर एक पर बना हुआ है। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा आज तक हीं हुआ कि लगातार पांच वर्षों तक कोई प्रदेश सर्वाधिक आपराधिक प्रदेश होने के कलंक से नवाजा गया हो। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। आंदोलन की रणनीति शीघ्र ही तैयार की जाएगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:09 PM
कांग्रेस पर कटाक्ष किया ममता बनर्जी ने

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 फरवरी को प्रस्तावित आम हड़ताल को लेकर आज कांग्रेस का नाम लिए बिना एक तरह से प्रदेश में पार्टी के एक तबके पर कटाक्ष किया। ममता ने साल्ट लेक स्टेडियम में असंगठित मजूदरों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने देखा है कि कुछ लोग तुच्छ से मामले पर शोरशराबा कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि जनता शांति से रहे। इन लोगों के लिए माकपा सरकार के दौरान दिन अच्छे थे। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति और इन्टक के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कल कहा था कि वह 28 फरवरी को आम हड़ताल का समर्थन नहीं करेंगे, बल्कि औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे। ममता ने कहा कि कुछ लोग हैं जो पिछले 35 साल से माकपा के एजेंट थे। हम उन्हें और प्रोत्साहित नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भड़काएंगे उन्हें साजिश रचने वाला समझा जाएगा। जो साजिशकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हैं, वे खुद भी षड्यंत्रकारी होते हैं। ये लोग माकपा सरकार के दौरान शांत थे। ममता ने कहा, ‘ये वे लोग हैं जिन्होंने सिंगूर, नंदीग्राम और नेताई में भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए अत्याचार के दौरान आंखें मूंदें रखीं।’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी को माकपा का ढिंढोरा और नहीं पीटने देंगे। हम मां, माटी और मानुष की आवाज उठाएंगे।’ बर्दवान में दो माकपा नेताओं की मौत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम गांवों में फिर से कब्जा करने की राजनीति नहीं होने देंगे।’

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:12 PM
कांग्रेस शासित राज्यों में सीबीआई जांच क्यों नहीं : किरीट सोमैया

आगरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि केन्द्र द्वारा संचालित एनआरएचएम योजना में उत्तर प्रदेश में हुए घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है, लेकिन जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है, उस राज्य में सीबीआई जांच क्यों नहीं की जा रही है। भाजपा घोटाला उजागर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरीट सोमैया आगरा के ब्रज क्षेत्र कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम और राष्ट्रमंडल खेल घोटालों ने देश को भ्रष्टाचार के पदानुक्रम ऊपर पहुंचा दिया है। इससे जाहिर होता है कि पिछले दो सालों में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में गरीब किसानों की 26000 बीघा जमीन को किसानों की जानकारी के बगैर कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से महाराष्ट्र के पुणे जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित एक अज्ञात कंपनी के नाम स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि कल्पतरु बिल्डर्स नियोफार्मा घोटाले में रक्षाभूमि को रक्षा मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार के दवाब के कारण गलत तरह से बिल्डरों को सौंप दिया गया। वहीं 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की भूमि को छुड़ाकर सरकार द्वारा राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट को अपारदर्शी तरीके से कथित रूप से उपहार में दिया गया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने दो साल में 10 लाख करोड़ का 500 घोटाले किए।
सोमैया ने आरोप लगाया कि बसपा की मायावती सरकार ने पिछले पांच सालों में लूट का नया रिकार्ड बनाया है। केंद्र में कांग्रेस के साथ मिलकर मायावती ने प्रदेश को लूटा है, जिससे जनता त्रस्त है। प्रदेश के कई घोटालों में मायावती के साथ उनके परिवार के भाई आनंद कुमार व उसकी पत्नी विचित्रलता सहित अन्य कई प्रमुख लोगों के नाम शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मायावती व उनके सहयोगी के नाम पर 300 फर्जी कंपनियां बनाई गई, जिनके सहारे 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का घपला किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले इन सभी भ्रष्टाचारियों को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा और इन घोटालों के पैसे को देश के विकास में लगाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:19 PM
अमेरिका में कुछ गर्भनिरोधक गोलियां वापस लेगी ग्लेनमार्क

नई दिल्ली। दवा कंपनी ग्लेनमार्क फर्मास्युटिकल्स ने पैकेजिंग समस्या के चलते अमेरिका में खुद ही अपनी गर्भ निरोधक गोली नॉरजेस्टीमेट और इथिनाइल एस्ट्राडियोल को वापस लेने का निर्णय किया है। कंपनी ने इन दवाओं की सात लॉट वापस मांगी हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वापस लेने की संबंध में सूचना ग्लेनमार्क की अमेरिकी सहायक ग्लेनमार्क जेनरिक्स ने जारी की है। कंपनी 0.18 एमजी-0.035 एमजी, 0.215 एमजी-0.035 एमजी, 0.25 एमजी-0.035 एमजी वाले टैब्लेट वापस लेगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:19 PM
आंध्र के राजनीतिक हालात पर फिल्म बनाएंगे रामगोपाल वर्मा
वाईएसआर के निधन के बाद हो रही है खींचतान

हैदराबाद। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के आकस्मिक निधन के बाद के राजनीतिक घटनाक्रम से प्रेरित होकर एक तेलुगू फिल्म के निर्माण की योजना बनाई है। वाईएसआर का निधन सितंबर 2009 में हो गया था। वर्मा के अनुसार आंध्र प्रदेश में अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाक्रम और सामने आए कई घोटालों के अलावा समाचार चैनलों के बीच तेज प्रतिस्पर्धा ने मुझे प्रभावित किया है। मैंने एक काल्पनिक कथा के माध्यम से इन घटनाक्रमों को दिखाने वाली फिल्म बनाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म का शीर्षक ‘रेड्डी गारू पोयरू’ रखा गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है और वर्मा अपनी मौजूदा फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ पर काम खत्म करने के बाद अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। तेलुगू-हिंदी फिल्मकार ने कहा कि मुझे कभी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रही, लेकिन मैंने नेताओं के मनोविज्ञान का अध्ययन करने का काफी प्रयास किया है। स्थिर पानी में एक छोटा सा पत्थर फेंकने से लहरें उठेंगी, लेकिन वही पत्थर राजनीतिक पानी में फेंकने से सुनामी आ जाएगी। वर्मा ने फिल्म की कहानी बयां करते हुए
बताया कि एक दिग्गज नेता के निधन के बाद राजनीतिक अस्तित्व के लिए संघर्ष शुरू हो जाता है। नेता के अपने लोग उसके निधन को अपने राजनीतिक फायदे के लिए भुनाना पसंद करेंगे, वहीं दूसरे पक्ष के नेता भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर फिल्म अनोखे राजनीतिक खेल को उजागर करेगी जो एक बड़े नेता की मौत के बाद खेला जाता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:20 PM
भारत के खिलाफ काम करने वाले को कीमत चुकानी ही होगी: अब्दुल्ला

जम्मू। केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कीमत चुकानी ही होगी। शनिवार को यहां विधानसभा के अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘संसद पर हमला करने के मामले के अभियुक्त अफजल गुरू की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। सहमति देना अब राष्ट्रपति का काम है, उनकी सहमति आने तक इंतजार कीजिए। बतौर भारतीय किसी भी व्यक्ति ने यदि भारत के खिलाफ काम किया है तो उसे उसकी कीमत चुकानी ही होगी।’’ हाल ही में जामिया मस्जिद में हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता उमर फारूक के कथित भड़काऊ भाषण देने के संबंध में अब्दुल्ला ने कहा, भारत एक स्वतंत्र देश है। इस स्वतंत्र देश में हरेक को अभिव्यक्ति की आजादी है। मंत्री ने कहा, लेकिन देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। मैं भारतीय होने के नाते इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, चाहे वह सैयद अली शाह गिलानी हो या मीरवायज, उमर फारूक या फारूक अब्दुल्ला सभी भारतीय हैं। केंद्र के साथ हमारे कुछ मुद्दे हैं जिनका हम हल चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:22 PM
दिग्गज नेताओं ने की चुनावी सभाएं

बुलन्द शहर। उ.प्र. में बुलन्द शहर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर देश के दिग्गज नेताओं ने जनसभाएं करके जनता को अपने पक्ष में मतदान के लिए रिझाने की कोशिश की। जनता दल (यूनाईटेड) के शरद यादव ने सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव (पूर्व आईपीएस) के पक्ष में जन सभा की जबकि लालूप्रसाद यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र यादव के पक्ष में सिकन्द्रबाद व गुलावठी में सभाएं की। उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, अनुराधा चौधरी ने सिकन्द्राबाद में सपा प्रत्याशी बदरूल इस्लाम तथा स्याना विधानसभा के मुहाना गांव में जनसभाएं करके सपा प्रत्याशी ठाकुर संनील सिंह के पक्ष में वोट मांगे। भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती ने कस्ब डिबाई में भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह के पक्ष में सभा को सम्बोधित किया। मालूम हो कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कल्यान सिंह का गढ माना जाता है और उनके पुत्र राजबीर की किस्मत भी यहां से दाव पर लगी हुई है । उधर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपनी जनक्रान्ति पार्टी के बुलन्दशहर विधानसभा उम्मीदवार संजीव रामा के पक्ष में जन सभा कर वोट मांगे। इसी क्रम में सारिक सिंह बधेल ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से रोलोद कांग्रेस संयुक्त प्रत्याशी किरनपाल सिंह के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगे।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:23 PM
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहती है भाजपा: हेमा

सहारनपुर। फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री हेमा मलिनी ने कहा कि भाजपा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है अब भाजपा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहती है जिसके लिए राज्य में भाजपा की सरकार लानी होगी। हेमा आज सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होनें कहा कि आज गुजरात, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, ओड़िशा और बिहार में भाजपा की सरकार काम कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश की स्थिति सबके सामने है। हेमा ने कहा कि अटलजी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में जो काम किया है उतना काम 60 वर्षों में नहीं हो पाया। प्रदेश और देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो भारत को विकसित देशों की सूची में लाकर खड़ा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि सपा बसपा उ.प्र. में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है, जबकि यही दोनों दल केन्द्र में कांग्रेस को समर्थन दिये हुए है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:25 PM
कर्नाटक में भाजपा की दयनीय स्थिति : कृष्णा

बेंगलूरु। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कर्नाटक की भाजपा इकाई और सरकार का माखौल उड़ाते हुए कहा कि उसकी स्थिति उस क्रिकेट टीम जैसी हो गई है, जिसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए हों। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा ने यहां पार्टी के एक सम्मेलन में कहा कि भाजपा बहुत ही दयनीय स्थिति में है। एक समय था जब भाजपा के वरिष्ठ नेता दक्षिण में पार्टी की पहली सरकार बनने पर काफी खुश थे, लेकिन अब उसकी स्थिति क्या है। भाजपा की कल की चिंतन बैठक का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘चिंतन नहीं हुआ, मंथन नहीं हुआ और गडकरी शीघ्र ही बेंगलूरु से चले गए। ऐसा था माहौल। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले अपने विधायकों और नेताओं के लिए दो दिवसीय चिंतन बैठक का आयोजित किया था, लेकिन दो घंटे में ही इस बैठक को समाप्त कर दिया गया। ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा की अंतर्कलह सामने आ जाएगी। कृष्णा ने कहा कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक में नया इतिहास रच दिया। कोई भी मुख्यमंत्री जेल नहीं गया था। उन्होंने कहा कांग्रेस येदियुरप्पा की दशा से न तो खुश है और न ही संतुष्ट, लेकिन राज्य को जिस स्थिति से दो चार होना पड़ा उससे पार्टी उदास है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन मामलों, आरोपों और घोटालों की गाथा है। भाजपा मंत्रिमंडल की तुलना क्रिकेट टीम से करते हुए कृष्णा ने कहा कि 11 लोग और कैप्टन (येदियुरप्पा) पहले ही पैविलियन लौट चुके हैं। अब टीम में बचा ही क्या है। बेचारे सदानंद गौड़ा बिना बल्ले के खेल रहे हैं। उनका साथ देने के लिए और कोई खिलाड़ी नहीं है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:26 PM
कुडनकुलम पर तेज हुई बयानबाजी

गुवाहाटी/नई दिल्ली। कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे कुछ अमेरिकी गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का हाथ होने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोप पर अमेरिका ने कहा है कि वह तथ्यों का पता लगाएगा, जबकि रूस ने कहा कि उसे पहले से ही ऐसा संदेह था। गुवाहाटी में अमेरिकी प्र्रभारी पीट बुर्लीघ ने कहा कि सिंह के बयान पर टिप्पणी करने से पहले अमेरिका को तथ्यों का पता लगाना होगा। हालांकि रूसी राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन ने दिल्ली में कहा कि रूस को पहले से ही संदेह था। अमेरिकी जर्नल ‘साइंस’ के साथ साक्षात्कार में डॉ. सिंह ने कहा था कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम मुश्किलों में फंस गया है, क्योंकि कुछ एनजीओ, जिनमें से ज्यादातर के बारे में मैं समझता हूं कि वे अमेरिका के हैं, ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने की हमारे देश की जरूरत को महसूस नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का इशारा कुडनकुलम की ओर था, जहां 1000 मेगावाट के दो परमाणु रियक्टर विरोध-प्रदर्शनों के चलते शुरू नहीं हो पा रहे हैं। सिंह के बयान के बारे में पूछे जाने पर बुर्लीघ ने कहा कि मुझे मामले की अच्छी तरह जानकारी नहीं है, इसलिए मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। हमें तथ्यों का पता लगाना होगा। वहीं कदाकिन ने कहा कि हमे पूरे घटनाक्रम के दौरान संदेह हो रहा था। मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि बड़ी विचित्र बात है कि फुकुशिमा आपदा के छह माह बाद अचानक इन प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज उठा दी। वे छह माह तक सोते रहे और अचानक सबसे ज्यादा सुरक्षित और विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के खिलाफ खड़े हो गए। रूस के सहयोग से एनपीसीआईएल द्वारा तैयार किए गए हजार-हजार मेगावाट के दो परमाणु संयंत्रों को पिछले साल नवंबर में चालू होना था, लेकिन कई माह से जारी विरोध-प्रदर्शनों के चलते नहीं हो पाया। गुवाहाटी में अमेरिकी कोर्नर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर बुर्लीघ ने संवाददाताओं से कहा कि भारत अमेरिका सम्बंध प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सरकार और लोगों यानी सभी स्तरों बहुत ही मजबूत और मधुर हैं। यह सम्बंध विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रहा है और अमेरिका असैन्य परमाणु कार्यक्रम में भागीदारी पर भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है और हमारी सरकार की इस मुद्दे पर दिलचस्पी है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:26 PM
पीएएमएएनई ने पीएमओ को दी मुकदमे की चेतावनी

चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर इनर्जी (पीएएमएएनई) ने आंदोलन को विदेशी धन से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के खिलाफ मुकदमा दायर करने की आज चेतावनी दी। पीएएमएएनई प्रमुख एस. पी. उदय कुमार ने कहा कि विदेशी धन पर उनकी टिप्पणियों को लेकर वह पीएमओ में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। कुमार ने कहा कि नारायणसामी ने हाल में उनकी ओर से भेजे गए कानूनी नोटिस के जवाब में आरोप लगाया था कि उन्होंने विदेशी स्रोतों से डेढ करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। नारायणसामी ने इस बात से इन्कार किया था कि उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए कोई टिप्पणी की थी, लेकिन उन्होंने मुझे एक स्वीडन के संगठन से जोड़ा था, जिसमें मेरा नाम विशेषज्ञ पैनल में शामिल है। मैं यह सोच रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने भी क्या उसी संदर्भ में टिप्पणी की थी। पीएएमएएनई संयोजक ने कहा कि वह कांग्रेस नेता ई.वी.के.एस. इलनगोवान के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने दावा किया था कि उन्हें अमेरिका में मादक पदार्थ बेचने के मामले में दोषी करार दिया गया था।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:27 PM
हर साल पुस्तक मेला आयोजित करने का प्रयास : सिब्बल

नई दिल्ली। दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि मेले को वार्षिक आयोजन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सिब्बल ने 20वें विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि मेले की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार इसे हर साल आयोजित करने की योजना बना रही है। उन्होंने इस आयोजन को अफ्रीका-एशिया क्षेत्र में पुस्तकों से सम्बंधित प्रमुख आयोजनों में से एक बताया। अभी यह दो साल पर आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि भारत अंग्रेजी पुस्तकों का तीसरा सबसे बड़ा प्रकाशक है। उनका सपना है कि देश के हर बच्चे की सूचना तक निशुल्क पहुंच हो। सिब्बल ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगेगा जब हर बच्चे के पास ‘आकाश’ होगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत बेहद कम दामों पर स्कूली बच्चों को आकाश नामक टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रगति मैदान में आयोजित यह मेला चार मार्च तक चलेगा। इसमें देश विदेश के 1300 प्रकाशकों के भाग लेने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:27 PM
काटजू ने प्रेस परिषद की जांच टीम बिहार भेजने की बात दोहराई

गया। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने बिहार में प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए एक जांच दल भेजने की बात शनिवार को फिर दोहराई। बोधगया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर में पूजा करने आए काटजू ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा है वह फीडबैक पर आधारित है। मुझे जानकारी मिली है कि बिहार में प्रेस की आजादी को लेकर चीजें ठीक नहीं है, जो फीडबैक प्राप्त हुए हैं उसकी सचाई का पता लगाने के लिए मैं तथ्यान्वेषण दल बिहार भेजूंगा। पटना से यहां पहुंचे उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि संविधान अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार और प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। कोई भी सरकार या संस्था इस संवैधानिक अधिकार का हनन करती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी सरकार संविधान से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग मेरी बातों को विवादस्पद कहते हैं वे ऐसा कहते रहे हैं। मुझे जो करना है मैं करूंगा। पत्रकार सरकार के खिलाफ लिखते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है या स्थानांतरण कर दिया जाता है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:28 PM
सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान दे रहे हैं काटजू : जदयू

पटना। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कण्डेय काटजू के बिहार में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर नीतीश सरकार की भूमिका पर की गई टिप्पणी से आहत जदयू ने कहा है कि अखबारों की सुर्खियों में आने के लिए यह बयान दिया गया है। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रेस परिषद के अध्यक्ष का बयान अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए दिया गया है। सरकार द्वारा बिहार में मीडिया पर अंकुश लगाने की बात गलत है। अपने बयानों से मीडिया में कैसे छपा जाए, काटजू का इस कला में किसी से मुकाबला नहीं है। जब वह जज थे तो भ्रष्टाचारियों को लैंपपोस्ट पर लटका देने की बात कही थी, जो अखबारों में खूब प्रकाशित हुई थी। उन्होंने कहा कि अखबारों में किस प्रकार छपा जाए, इसका हुनर नेताओं को भी काटजू से सीखना चाहिए। तिवारी ने मीडियाकर्मियों से पलटकर सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि बिहार में मीडिया पर सरकार का कोई दबाव है। काटजू का बयान अखबारों में प्रमुखता से छपा है, यदि नीतीश सरकार का दबदबा रहता तो यह खबर नहीं छपती। जदयू सांसद ने कहा कि बिहार में जब प्रेस विधेयक आया था तो प्रेस की स्वतंत्रता के लिए नीतीश और मैं जेल में गए थे।
बिहार में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीसीआई की जांच टीम भेजे जाने के प्रश्न के जवाब में तिवारी ने कहा कि पीसीआई के अध्यक्ष के रूप में उनके पास कुर्सी है। वह जहां चाहे अपनी टीम भेज सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से पीसीआई टीम को सहयोग देने के सवाल पर जदयू नेता ने कहा कि हमने कभी असहयोग करने की बात नहीं कही है। सहयोग मांगेंगे तो दिया जाएगा। काटजू ने पटना कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान में कहा था कि प्रेस को बिहार में अपनी बात कहने की आजादी नहीं है। उनके व्याख्यान के दौरान पटना कॉलेज के प्राचार्य लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने विरोध जताया था। लालकेश्वर के बारे में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको साहस होना चाहिए। एक व्यक्ति को अधिकार है तो अन्य को भी अपनी बात कहने का अधिकार है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:30 PM
दूरसंचार घोटाला: सीबीआई ने वाइमैक्स मामले में मुकदमा दर्ज किया

नई दिल्ली। सीबीआई ने वाइमैक्स सेवाओं के लिए दिए गए ठेके में हुए 535 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है। इस संदर्भ में शनिवार को बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन, तीन शीर्ष अधिकारियों तथा एक कंपनी के परिसरों की तलाशी भी ली गई। ऐसा समझा जाता है कि यह कंपनी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के नजदीक थी। सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने बीएसएनएल के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक कुलदीप गोयल, निदेशक (कंज्यूमर मोबिलिटी) आर. के. अग्रवाल, तत्कालीन महाप्रबंधक प्रदीप नारंग तथा तत्कालीन डीजीएम (रणनीति, योजना) अनिल कुमार के अलावा दो कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की नौ टीमों ने दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुड़गांव, चेन्नई तथा कोलकाता में सम्बंधित अधिकारियों तथा कंपनी के परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने कथित तौर पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वाइमैक्स सेवा के विकास के लिए लीज्ड सर्विस एरिया अनुबंध स्टारनेट कम्युनिकेशंस को 2009 में दिया, जबकि वह इसके योग्य नहीं थी। योग्यता शर्तों के अनुसार कंपनी का कारोबार 100 करोड़ रुपए होना चाहिए। सीबीआई के अनुसार ‘आरोप है कि कंपनी का पिछले दो साल के दौरान सालाना 100 करोड़ रुपए का कारोबार नहीं था जो कि योग्यता शर्तों के जरूरी था।’ एजेंसी ने कहा कि इसके कारण भारत संचार निगम लि. को 535.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने स्टारनेट कम्युनिकेशन के निदेशक राजेश भट्ट तथा एस. मनोहरन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके कोलकाता तथा चेन्नई स्थित दफ्तरों की तलाशी ली गई है। इसके अलावा वेलकाम कम्युनिकेशन के परिसर की भी तलाशी ली गई है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:30 PM
पाक ने ध्वस्त किया ओसामा का परिसर

इस्लामाबाद। अमेरिका के विशेष बलों ने ऐबटाबाद में जिस परिसर में ओसामा बिन लादेन को गत वर्ष मार गिराया था उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच आज ध्वस्त कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने मीडिया को बताया कि भारी मशीनें और कई क्रेनें प्रतिष्ठित पाकिस्तानी सैन्य अकादमी से महज 800 गज की दूरी पर स्थित परिसर में आज शाम आई। सुरक्षा अधिकारियों ने बिलाल कस्बे में घर को आने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए। करीब नौ बजे परिसर को ध्वस्त करना शुरू करने से पहले क्षेत्र में शक्तिशाली स्पॉट लाइट लगाई गई और सैनिकों सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। पाकिस्तान के सरकारी रेडियो ने ट्विटर पर कहा, ‘ऐबटाबाद शहर के बिलाल कस्बे में ओसामा परिसर को ध्वस्त कर दिया गया।’

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:31 PM
वरुण गांधी ने साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना

नई दिल्ली। भाजपा नेता वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि भाजपा पसंद के पीछे बर्बाद हो गई है और मुख्यमंत्री पद के लिए इसके पास 55 उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में प्रचार से दूर रखा गया है। चैनल ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में लोकसभा सदस्य वरुण ने कहा कि जनता लोगों के लिए मतदान करती है न कि चिह्नों के लिए। उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय संबंध है। यदि आपके पास एक व्यक्ति नहीं है, तो आपका संदेश बेकार चला जाता है, लेकिन मेरा मानना है कि भाजपा इससे एक कदम आगे है और इसके पास मुख्यमंत्री पद के 55 उम्मीदवार हैं। वरुण ने यह उस वक्त कहा, जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बेहतर होता कि भाजपा या कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मौजूदा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए होते।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:32 PM
दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग नहीं लेंगे येदियुरप्पा

बेंगलूरु। पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा के नेतृत्व में बदलाव से इंकार किए जाने के एक दिन बाद भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार यहां कहा कि वह और उनके समर्थक तीन मार्च को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल नहीं होंगे। येदियुरप्पा ने यहां कहा कि मैं और मेरे समर्थक कर्नाटक भाजपा कोर समिति की गडकरी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि दिल्ली की बैठक में शामिल होने के बदले वह विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री या राज्य इकाई का प्रमुख बनाए जाने पर अपने समर्थकों के साथ 27 फरवरी को विचार-विमर्श करेंगे और फैसले के बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा देंगे। गडकरी ने ‘चिंतन मंथन बैठक ’ के बाद यहां संकेत दिया था कि किसी पद के लिए विचार किए जाने के पूर्व येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होना होगा। येदियुरप्पा ने अपने 69वें जन्मदिन पर 27 फरवरी को भाजपा विधायकों, सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:32 PM
एंटनी की अरुणाचल यात्रा पर चीन की तीखी प्रतिक्रिया

बीजिंग। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन ने कहा कि भारत को ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचना चाहिए जो सीमा मुद्दे को जटिल बना सकती है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने भारत से कहा है कि वह चीन के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम रखने पर काम करे। उन्होंने कहा कि चीन समानता और मैत्रीपूर्ण बातचीत के आधार पर निष्पक्ष और तर्कसंगत समाधान की वकालत करता है। हांग ने कहा कि पूर्वी हिस्से से सम्बंधित विवादों समेत भारत-चीन सीमा मुद्दों पर चीन का रुख लगातार सुसंगत और स्पष्ट रहा है। संवाद समिति ने रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने भारत से ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचने को कहा जो मुद्दे को जटिल बना दे। हांग ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे उस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने को कहा गया जिसमें कहा गया था कि भारतीय अधिकारी कथित अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। रिपोर्ट में गत 20 फरवरी को इटानगर में आयोजित अरुणाचल प्रदेश के गठन की रजत जयंती समारोह में एंटनी के हिस्सा लेने का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:35 PM
चुनाव आयोग को सफाई देंगे श्रीप्रकाश

आगरा। केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने सम्बंधी बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस मिल गया है और वे आयोग को इसका जवाब देंगे। जायसवाल ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वह चुनाव आयोग का बहुत सम्मान करते हैं और आयोग से अनुरोध करेंगे कि उनके द्वारा किए सवाल-जवाब की सीडी मंगवाएं तथा संदर्भ को देखे, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति शासन सम्बंधी बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर सफाई मांगी है। जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी न तो प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। वह तो केवल देश के विकास के लिए जनता की सेवा करना चाहते हैं। वह तो जब चाहें तब (पीएम) बन सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव बाद कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और बहुमत नहीं मिलने की दशा में न तो किसी से समर्थन लेगी और न किसी को देगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:36 PM
राजग शासन में कालेधन पर क्यों नहीं जागी भाजपा
सोनिया गांधी ने मांगा जवाब, भाजपा नेताओं को बताया ढोंगी

पणजी। विदेश में छिपाकर रखे गए कालेधन को लाने को लेकर संप्रग सरकार के खिलाफ अभियान चलाने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा है कि जब भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सत्ता में थी तब उसने क्यों कुछ नहीं किया। सोनिया ने गोवा के फतोरदा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी सभा में कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार और विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन की बात करती रहती है। यदि वाकई में विदेश में कालाधन जमा है तो हमें उसे वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि जब वह छह साल तक सत्ता में रही तब वह क्या कर रही थी। उस समय लालकृष्ण आडवाणी उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। उन्होंने कालाधन लाने के लिए क्या किया। सोनिया ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने में विश्वास करती है और कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने उसके खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं। यही बात कांग्रेस पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया कि लोकसभा में लोकपाल विधेयक पारित हो जाए। हालांकि भाजपा और कुछ अन्य दल थे, जिन्होंने राज्यसभा में उसे रोक दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ढोंगी हैं। आप देख रहे हैं कि वे किस प्रकार का ढोंग कर रहे हैं। हम मजबूत और प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए कटिबद्ध हैं। यदि हमें गोवा में आपका जनादेश मिलेगा, तब हम मजबूत एवं निष्पक्ष लोकायुक्त की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है। सोनिया ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने और अपराधियों पर मामला दर्ज करने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करने की इजाजत होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:37 PM
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस प्रारंभ

जयपुर। रेल मंत्रालय द्वारा रेल बजट में इस वर्ष घोषित नई साप्ताहिक ट्रेन उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस को उदयपुर से प्रारंभ कर दिया गया है। पश्चिम रेल्वे के जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक नई ट्रेन संख्या 19660 प्रति शुक्रवार रात्रि 8 बजे उदयपुर सिटी से चलकर प्रति रविवार को सुबह 9.55 पर शालीमार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 19659 शालीमार से प्रति रविवार को रात्रि 8.25 बजे चलकर मंगलवार को 8.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन के दोनो दिशाओं में मावली, चित्तौड़गढ़, बूंदी ,कोटा, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मुरवारा, शहडोल, अनूपपुर, पेन्ड्रारोड, बिलासपुर, चाम्पा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राऊलकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर और शांत्रागाची स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकण्ड एसी ,दो थर्ड एसी, सात स्लीपर तथा आठ सामान्य श्रेणी के कोच सहित कुल 18 कोच है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:38 PM
इस्राइल के विनाश का कारण बन सकता है हमला : ईरान

तेहरान। ईरान के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि उनके देश पर इस्राइल का एक हमला उसके (इस्राइल के) विनाश का कारण बन सकता है। सरकारी टेलीविजन की आज बताई गई खबर के अनुसार ईरान की ओर से जारी एक कड़े बयान में संकते दिए गए हैं कि इस्राइल ने यदि उसके परमाणु कार्यक्रमों पर हमला किया तो वह उसे इसकी सजा देगा। इस्राइल ने हाल ही में कहा था कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला कर सकता है जिसके जवाब में जनरल अहमद वहिदी ने यह बयान दिया है। अमेरिका, इस्राइल सहित कई देशों को डर है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है जबकि ईरान इन्हें शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए बता रहा है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:39 PM
अजित को जाटों की नहीं, जयंत को मुख्यमंत्री बनवाने की चिंता-गडकरी

मेरठ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहां कहा कि रालोद अध्यक्ष अजित सिंह को जाटों की नहीं बल्कि अपने पुत्र जयंत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने की चिंता है। वे आज यहां जिले के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव कैथवाड़ी में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने अजित की रालोद पार्टी को टैक्सी बताते हुये कहा कि इसमें कोई भी मीटर डाउन करके बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि अजित की तरह मुलायम सिंह भी अपने पुत्र अखिलेश को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवाने की चिंता में हैं। उधर दिल्ली में सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी को रोजगार दिलवाने की चिंता में हैं और लूट के मामले में बसपा और कांग्रेस का आपस में समझौता है। इस कारण ही दिल्ली में कांग्रेस और लखनउ में बसपा लूटने में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही प्रदेश की खस्ताहालत को सुधार सकती है। भाजपा प्रदेश में राम राज्य लायेगी और राम मंदिर का निर्माण करेगी। मुसलमान आरक्षण पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने ओबीसी के अंदर ही मुसलमानों को आरक्षण दे दिया । सपा 18 फीसदी आरक्षण देने की बात कर रही है। गडकरी ने कहा कि भाजपा ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की साजिश को सफल नहीं होने देगी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:39 PM
गुजरात दंगों की 10वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे अंसारी

मुंबई ! साल 2002 के गुजरात दंगों के एक प्रमुख ‘चेहरे’ कुतुबुद्दीन अंसारी आगामी 28 फरवरी को दंगों के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में 28 फरवरी को ‘काले दिन’ के तौर पर मनाया जाएगा। समारोह के आयोजक हारमनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने कहा, ‘अंसारी लोगों से काले बिल्ले, स्कार्व या बैंड लगा कर आने का अनुरोध करेंगे।’ पेशे से दर्जी अंसारी की नम आंखों वाली वे तस्वीरें जिनमें वह उन्हें हाथ जोड़कर हिंसक भीड़ से जान बख्श देने की गुहार लगा रहे होते हैं, ने उन्हें गुजरात दंगों का एक जाना-माना चेहरा बना दिया।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:40 PM
राजनीति फिल्मों में भी होती है लेकिन ऐसी नहीं : मनोज तिवारी

गाजियाबाद । भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार मनोज तिवारी ने समां बांध दिया। तिवारी ने कहा कि उन्हें फिल्मों में अभिनय करते हुए काफी समय बीत चुका है और फिल्मों में भी राजनीति होती है ,लेकिन अपने को बेचने की राजनीति फिल्मों में नहीं होती। उन्हें देखने हजारों की तादात में खोड़ा निवासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहा कि जब देश में भाजपा की सरकार थी तो देश में सुशासन था। भुखमरी, विकास, महंगाई, भ्रष्टाचार इन सबकी तो बात तक सुनने को नहीं मिलती थी, लेकिन अब हर आदमी इससे परेशान है हर किसी से यही सुनने को मिलता है कि आज इसमें भ्रष्टाचार, आज इसके दाम बढाए गए, गरीब भूखा मर गया, लेकिन जनता के प्रति सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। तिवारी ने कहा कि यही हाल बसपा सरकार ने यूपी का किया है। यूपी इस समय बिहार से पिछडता जा रहा है और यह सब इसलिए क्योंकि यहां की सरकार अपनी जेब भरने मे लगी है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:41 PM
काबुल के संस्थानों से सलाहकारों को वापस बुला रहा है ब्रिटेन

लंदन। काबुल में स्थित ब्रिटिश दूतावास अफगान राजधानी में सरकारी संस्थानों से अपने सभी नागरिक सलाहकारों और परामर्शदाताओं को अस्थायीतौर पर वापस बुला रहा है। यह कदम काबुल में गृह मंत्रालय में शनिवर को नाटों के दो सदस्यों की गोली मार कर हत्या के बाद उठाया गया है। अमेरिकी सैन्य शिविर में कुरान जलाए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शनों का आज पांचवा दिन है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:42 PM
चीनी से तमिल में सीधा अनुवाद

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा के 1996 बैच के अधिकारी श्रीधरन मधुसूदन ने एक चीनी किताब का सीधा अनुवाद पहली बार तमिल में किया है। श्रीधरन ने चीनी कविता संग्रह ‘शी जिंग’ का अनुवाद ‘वारी चूड़िनम पारपवर इल्लई’ नाम से तमिल में किया है। दिल्ली तमिल संगम में पुस्तक का विमोचन करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भारत एवं चीन के लोगों के बीच बेहतर ‘बौद्धिक समझ’ होने की जरूरत पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:43 PM
उत्तर कोरिया ने अभ्यास को लेकर ‘पवित्र युद्ध’ चेतावनी दी

सोल। उत्तर कोरिया ने अगले सप्ताह से प्रस्तावित अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास को लेकर ‘पवित्र युद्ध’ की चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग ने इस वार्षिक सैन्य अभ्यास को ‘युद्ध का सांकेतिक एलान’ करार दिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का साझा सैन्य अभ्यास सोमवार से शुरू होगा और नौ मार्च तक चलेगा। एनडीसी ने एक बयान में कहा कि हमारी सेना और जनता गद्दारों के समूह के कदमों को नाकाम करेगी। यह हमारी अपनी शैली का पवित्र युद्ध होगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:44 PM
बर्फीले तूफान से नियंत्रण रेखा पर बाड़बंदी क्षतिग्रस्त
घुसपैठ रोकने के लिए खड़ी हुई नई चुनौती

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बर्फीले तूफान से नियंत्रण रेखा के पास बाड़बंदी व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। सेना ने शनिवार को कहा कि इसके परिणाम स्वरूप घुसपैठ रोकने के तंत्र के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई हैं। सेना ताजा बर्फीले तूफान की आशंका के चलते नियंत्रण रेखा के समीप कुछ चौकियों को खाली करने की संभावना पर विचार कर रही है। उत्तरी कमान के लेफ्टीनेंट जनरल के. टी. परनायक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कई क्षेत्रों में बाड़बंदी को व्यापक नुकसान हुआ है विशेषकर शम्सबारी (पर्वतीय) रेंज में। नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोकने के उपायों के तहत 2004 में बाड़ लगाई गई थी। यह घुसपैठ रोकने के सेना के प्रयासों में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है। लेफ्टीनेंट जनरल परनायक ने बताया कि क्षेत्र में इस कदर बर्फ है कि उसमें बाड़ तक ढक गई है। उन्होंने कहा कि यह एक सालाना ढर्रा है, लेकिन इस बार बर्फ काफी अधिक है। बांदीपोरा जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के समीप गुरेज सेक्टर में द्वार क्षेत्र में स्थित 109 इंफेंट्री ब्रिगेड के मुख्यालय भारी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया। इसके परिणाम स्वरूप 14 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि दो अभी तक लापता हैं। इसी दिन मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में सेना के एक शिविर के बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन और सैनिकों की जान चली गई थी। लेफ्टीनेंट जनरल परनायक के कहा कि बर्फ के पिघलने और गर्मी शुरू होने के बाद सेना को बाड़ को निकालने और उसकी मरम्मत के लिए एक बड़े काम को अंजाम देना होगा। हमें उम्मीद है कि इसे समय पर किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:45 PM
फारूक ने फर्जी ट्विटर खाते के कारण दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उनके नाम पर फर्जी ट्विटर खाता खोले जाने पर दिल्ली पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लिखवाई है। नेटवर्किंग साइट पर ‘कुछ आपत्तिजनक, अशोभनीय और असंयमित सामग्री’ पोस्ट की गई। नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने अब्दुल्ला के नाम पर फर्जी ट्विटर खाता खोला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्री ने ऐसा खाता कभी नहीं खोला और न ही अपनी तरफ से किसी को इसके लिए अधिकृत किया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस से अनुरोध किया गया है कि वह फौरन इस बारे में जांच शुरू करे।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:45 PM
प्रधान न्यायाधीश से दखल की मांग

नई दिल्ली। पत्रकारों के एक समूह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार की गई एक शिक्षिका के साथ कथित पुलिसिया अत्याचार के मामले में देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच. एस. कपाड़िया से दखल देने की मांग की है, ताकि इस पीड़िता को इंसाफ मिल सके। देश भर के करीब 60 से अधिक पत्रकारों की ओर से इस सम्बंध में प्रधान न्यायाधीश के नाम एक पत्र लिखा गया है, जिसमें सोनी सोढी नामक शिक्षिका की व्यथा को बयां किया गया है और उसे न्यायापालिका के जरिए न्याय दिलाने की मांग की गई है। इस पत्र में कहा गया है कि सोनी सोढी के साथ पुलिस की ओर से अत्याचार किए जाने की खबरे आई हैं, जो शर्मशार करने वाली हैं। पत्र में आगे कहा गया है कि हम आपसे इस मामले में कारगर हस्तक्षेप की मांग करते हैं। इस महिला को इंसाफ मिलना चाहिए। बीते साल अक्टूबर में सोनी को कथित तौर पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई सामाजिक संगठनों ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई थी, हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा था कि यह महिला नक्सली वारदातों में शामिल रही है।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:46 PM
एनसीटीसी पर बुलाई जाए मुख्यमंत्रियों की बैठक

हैदराबाद। भाजपा ने सरकार से राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) को लागू करने के फैसले को टालने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि इस विवादास्पद मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए तत्काल मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाए। भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रस्तावित एनसीटीसी की शुरूआत की समयसीमा एक मार्च होने के बावजूद इस पर व्यापक बातचीत के लिहाज से रोक लगानी चाहिए। प्रधानमंत्री को इस बारे में मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं को दूर करने और उनसे बातचीत के लिए बैठक बुलानी चाहिए। गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष नायडू ने कहा कि 11 मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी पर फैसले को रद्द करने की मांग की है। इस बारे में राज्य सरकारों को विश्वास में लिए बिना अधिसूचना जारी की गई। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखना और राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की बैठक बुलाना कोई समाधान नहीं है। इस तरह के गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर आम सहमति की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा आतंकवाद रोधी इकाई पर जल्दीबाजी में उठाया गया कदम केवल देश की एकता को ही कमजोर करेगा।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:46 PM
येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी

बेंगलूरु। लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी भूमि आवंटन घोटाले में धोखाधड़ी के कथित मामले के सिलसिले में दर्ज की गई है। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक आवास बोर्ड भूखंड आवंटन घोटाले में धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले प्रधान जिला एवं सत्र अदालत ने 21 फरवरी को येदियुरप्पा, उनकी पुत्री एस. वाई. अरूणादेवी, अरूणा के चार सहायकों तथा कर्नाटक आवासन बोर्ड के दो अधिकारियों के खिलाफ निजी मामले को सुनवाई के लिए मंजूरी प्रदान की थी। यह मामला कर्नाटक आवासन बोर्ड के भूखंडों के आवंटन में विवेकाधीन और प्रेस कोटा के तहत अनियमितता के सिलसिले में है। न्यायाधीश महालक्ष्मी नेराले ने लोकायुक्त पुलिस को निर्देश दिया कि वह भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 13 (1डी) के तहत मामले की जांच करे और 14 मार्च तक अदालत में रिपोर्ट दाखिल करें।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 12:47 PM
भ्रम फैला रहे हैं मुलायम : बेनी

लखनऊ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अल्पसंख्यक आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाने और घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए मुसलमानों की हालत को दलितों से भी बदतर बताया है। बेनी ने मुसलमानों के लिए पिछड़े वर्ग के आरक्षण में से कोटा निर्धारित किए जाने को भी तर्कसंगत करार दिया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आरक्षण पर मुलायम सिंह यादव का रुख सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है। उन्हें तो इसका खुले तौर पर समर्थन करना चाहिए, लेकिन चुनाव में समय में वह यह कहकर समुदाय में भ्रम फैला रहे हैं कि वह आरक्षण अल्पसंख्यकों के लिए है, सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कहते फिर रहे हैं, जो असम्भव है और यह छलावा मात्र है।
कभी यादव का दाहिना हाथ माने जाने वाले वर्मा ने सपा प्रमुख की मुसलमानों के तरफदार की छवि पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इस तबके को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि यादव ने राज्य में अपने पिछले कार्यकाल में पुलिस में 22 हजार कांस्टेबल की भर्ती की, जिनमें चयनित 74 प्रतिशत तो एक जाति विशेष के लोग थे और मुसलमानों की तादाद तो एक प्रतिशत भी नहीं थी।

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 04:04 PM
‘सेक्सी’ शब्द के विवाद पर कार्यकर्ताओं ने ममता शर्मा को हटाने की मांग की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के शब्द ‘सेक्सी’ को लेकर दिये बयान पर महिला कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। ममता ने इन आलोचनाओं पर कहा है कि उनकी टिप्पणी व्यापक संदर्भों में दी गयी थी। ममता शर्मा ने कल जयपुर में एक समारोह में कहा था कि ‘सेक्सी’ शब्द को नकारात्मक परिप्रेक्ष्य में नहीं देखा जाना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीयूसीएल की महासचिव कविता श्रीवास्तव ने कहा, ‘वह ममता शर्मा के रूप में जो चाहें कह सकती हैं, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख के तौर पर वह इस तरह के हास्यास्पद बयान नहीं दे सकतीं। कानून भी कहता है कि लैंगिक रंग-रूप वाले बयान महिलाओं के उत्पीड़न के मकसद से दिये गये होते हैं। उनके लिए बयान का कोई मतलब नहीं होता होगा, लेकिन हम इसे हिंसा को बढावा देने के तौर पर देखते हैं।’ कविता ने कहा कि ममता शर्मा को अपने गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए पद छोड़ देना चाहिए। राजस्थान के महिला संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘यह हैरत की बात है कि शर्मा इस बात पर टिप्पणी कर रहीं हैं कि महिलाओं और लड़कियों को सेक्सी शब्द को कैसे लेना चाहिए। हम दुखी हैं और उनके बयान से हैरान हैं।’

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि भले ही बयान को लेकर कोई दुर्भावना नहीं हो लेकिन ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘खासतौर पर महिलाओं को इस तरह के बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए।’ भाजपा ने कल शर्मा के बयान को महिलाओं के मनोबल को गिराने वाला करार दिया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए माकपा ने कहा कि इस विवाद में वास्तविक मुद्दा खो गया है। माकपा नेता वृंदा करात ने कहा, ‘कोई भी शब्द जो अनपेक्षित या अवांछित है और जो किसी महिला के लिए बोला जाता है तो उसे बोलना अपराध है। वास्तविक मुद्दा यह है, नकि केवल शब्द मुद्दा है।’ विवाद को कमतर करने का प्रयास करते हुए ममता शर्मा ने कहा कि उन्होंने व्यापक संदर्भ में बयान दिया था चूंकि वह युवाओं को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘मेरा बयान व्यापक परिप्रेक्ष्य में दिया गया था, क्योंकि मैं युवाओं को संबोधित कर रही थी, लेकिन यह बात अजनबियों या रोडसाइड रोमियो पर लागू नहीं होती, जो लड़कियों को छेड़ने के लिए सेक्सी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने रुख में सकारात्मक हूं, इसलिए मैंने कहा था कि सेक्सी का अर्थ सुंदर है।’

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 04:48 PM
सोनिया अपने निजी जीवन को लेकर बहुत रहस्यात्मक हैं : संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आरोप लगाया है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस की आपातकालीन मानसिकता, निरकुंश और अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं और इसी के तहत उन्होने अलोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रीय सलाहकार परिषद नाम से समानांतर सत्ता केन्द्र खड़ा कर दिया है। उसने आरोप लगाया कि इसी मानसिकता के चलते वह देश की जनता से अपने धर्म, बीमारी और आयकर संबंधी जानकारी भी छिपाती आ रही हैं। संघ के हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले मुखपत्रों ‘पांचजन्य’ तथा ‘आर्गेनाइजर’ के ताजा अंकों में सोनिया पर ये आरोप लगाए गए हैं।
'पांचजन्य' के संपाद्कीय में कहा गया है कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद नामक समानांतर सत्ता केन्द्र के जरिए ‘सोनिया साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक जैसे काले कानून का प्रारूप तैयार कराके विधायी प्रक्रिया में असंवैधानिक हस्तक्षेप करने जैसी हिमाकत कर रही हैं।’ इसमें सवाल किया गया है कि क्या देश कांग्रेस की जागीर है, जो उसके राजनीतिक हितों, सत्ता स्वार्थों व मंसूबों के हिसाब से चलाया जाएगा? उधर 'आर्गेनाइजर' के लेख में कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया गया है कि सोनिया अपने सार्वजनिक जीवन को लेकर बहुत अधिक रहस्यात्मक हैं। इसमें कहा गया है, ‘सोनिया गांधी ने पहले अपने धर्म को छिपाया, फिर संबंधियों को छिपाया और अब अपनी बीमारी को। वह लगातार इन सब जानकारियों को देश की जनता से छिपाती आ रही हैं।’ लेख में कहा गया है कि इस छिपाने और गोपनीयता बरतने की कांग्रेस अध्यक्ष की आदत का सबसे ताजा उदाहरण पिछले दस साल की अपनी आय कर की जानकारी देने से इंकार करना है।
'आर्गेनाइजर' में दावा किया गया है कि सोनिया ने निजता और सुरक्षा के नाम पर उनके द्वारा पिछले दस सालों में दिए गए आयकर की जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसमें कहा गया है कि इससे पहले उन्होंने अपने धर्म की जानकारी देने से यह कह कर इंकार कर दिया था कि यह उनका निजी मामला है, जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाहेंगी। इसमें कहा गया कि सभी सरकारी कागजातों और फार्मों में यह जानकारी देना अनिवार्य होने के बावजूद सोनिया इससे बचती आई। संघ ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी शैक्षणिक योग्यता को भी ‘अति गोपनीय’ बना कर छिपाया हुआ है। हाल ही में उनकी बीमारी और विदेश में उपचार के संदर्भ में लेख में कहा गया है, सोनिया जब अस्वस्थ हुई और कथित तौर पर सरकारी खर्चे पर उपचार के लिए विदेश गईं, तो भी ‘निजता का सम्मान’ किए जाने के नाम पर उन्होंने बीमारी के बारे में देश को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसमें कहा गया है कि अगर उनके उपचार पर सरकारी धन खर्च हुआ है, तो देश की जनता को यह जानने का हक है कि इसमें कितना सार्वजनिक धन लगा और क्यों लगा। जनता को यह जानने का भी अधिकार है कि जिस भी बीमारी का उपचार कराने वह विदेश गई, क्या उसके इलाज की सुविधा देश में नहीं थी?

Dark Saint Alaick
26-02-2012, 06:35 PM
शाहरूख के बंगले पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के आलीशान बंगले ‘मन्नत’ पर उठा विवाद उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है, जहां एक याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने सपनों का महल बनाने में नियमों का उल्लंघन किया। यचिका में आरोप लगाया गया है कि ‘मन्नत’ का निर्माण करने में पुरातात्विक कानूनों और तटीय क्षेत्र नियम का उल्लंघन किया गया। मुंबई के सिमप्रीत सिंह और अमित मरौंद ने शीर्ष न्यायालय का रूख कर बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसके जरिए खान के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने इन दोनों लोगों की ओर से दायर जनहित याचिका को 28 जनवरी को खारिज कर दिया और उन पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि प्रचार पाने के लिए यह याचिका दायर की गई। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि अभिनेता ने पर्यावरण एवं धरोहर कानूनों का उल्लंघन कर अपने बंगला परिसर के अंदर भवन का निर्माण किया। हालांकि, खान ने दलील दी थी कि नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है और नगर निकाय ने निर्माण कार्य की इजाजत दी थी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:07 AM
काशी में असहज लोगों को मिलती है दिशा : पूजा भट्ट

वाराणसी। बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा से फिल्म निर्देशक तक का सफर तय कर चुकीं पूजा भट्ट मानती हैं कि काशी में असहज लोगों को निश्चित रूप से दिशा मिलती है। शायद कुछ ऐसी ही सफलता की खोज में वह अपने फिल्मकार पिता महेश भट्ट के साथ धार्मिक नगरी आयी हैं। यहां के एक शिक्षण संस्थान में आयोजित सम्मेलन में पिता के साथ आयी पूजा ने उदाहरण देते हुए कहा, मेरे पिता एक जमाने में संकट से गुजर रहे थे। उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं, न ही कोई फाइनेंस करने वाला था। तब लोगों की सलाह पर वह काशी आये। कुछ तांत्रिकों से मिले। अनुष्ठान किया। उससे कितनी सफलता मिली, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन एक आध्यात्मिक आयाम मिला। मैं भी काशी आयी हूं। यहां भ्रमण करूंगी और देखूंगी कि लोग यहां क्यों आते हैं। पूजा ने अपनी आगामी फिल्म जिस्म-2 के संदर्भ में कहा कि इसमें सिर्फ औरत की देह ही नहीं, बल्कि अध्यात्म भी देखने को मिलेगा। उन्होंने बेबाक होकर कहा कि नारी के जिस्म का अगर समाज उपभोग कर सकता है तो नारी इसका उपयोग क्यों नहीं कर सकती। पॉर्न स्टार सनी लियोन के सवाल पर उन्होंने कहा, लियोन को हर घर में लोग जानते हैं, लेकिन किसी ने अपनी फिल्म में उन्हें लेने की हिम्मत नहीं की। हमने यह साहस इसलिए किया क्योंकि वह जिस्म-2 फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त है। इस फिल्म की कास्टिंग भी एकदम अलग है। इसमें सनी के साथ अरूण देव और रणदीप हुडा होंगे। फिल्म अप्रैल में शुरू होगी और अगस्त तक दर्शकों को देखने को मिलेगी। पूजा ने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि वह निर्देशक के रूप में सफल रही हैं। यही वजह है कि एक और सफल फिल्म देने के बाद अभिनेत्री के रूप में काम करने की सोचेंगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:11 AM
फिल्मकार अनुमिता दासगुप्ता को पुरस्कार

तिरूवंतपुरम। बांग्ला फिल्मकार अनुमिता दासगुप्ता को दिग्गज मलयाली निर्देशक जी. अरविंदन की स्मृति में स्थापित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। अनुमिता ने अपनी निर्देशित पहली फिल्म ‘जुमेली’ से काफी सराहना बटोरी है। प्रख्यात फिल्मकार और निर्णायक मंडल के अध्यक्ष शाजी एन. करूण ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि अनुमिता को पहली फिल्म को प्रभावी ढंग से फिल्माने के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया। निर्णायक मंडल ने रेखांकित किया कि समाज के एक विशेष वर्ग पर कें द्रित हाल की ज्यादातर फिल्मों के उलट जुमेली एक आदिवासी महिला के जीवन और संघर्ष को दिखाती है।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:12 AM
राहुल नहीं चाहते कोई पद, मनमोहन ही रहेंगे प्रधानमंत्री : जायसवाल

कानपुर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के रात बारह बजे प्रधानमंत्री बनने के बयान के बारे में सफाई देते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि राहुल गांधी देश और प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें न तो प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री का पद चाहिये। जहां तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सवाल है तो वह देश को अच्छे ढंग से चला रहे हैं और कांग्रेस पार्टी उनसे पूरी तरह संतुष्ट है। वह प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री रहेंगे। गौरतलब है कि कल वृदांवन में एक जनसभा में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था, ‘‘राहुल गांधी चाहें तो रात को 12 बजे प्रधानमंत्री बन सकते हैं लेकिन उन्हें इस पद का मोह नहीं है’’। जायसवाल के इस बयान पर आज उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल से खुश नहीं है जिसके चलते वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है । इस पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं है आप लोग बयान का गलत मतलब निकाल लेते हैं। जिन विपरीत परिस्थितियों में मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को संभाला है वह काबिले तारीफ है और कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी उनके काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। वह प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में मनमोहन सिंह से बेहतर कोई नेता नहीं है जो इस समय देश का इतना अच्छे ढंग से संचालन कर सके । पार्टी चाहती है कि मनमोहन इसी कुशल तरीके से देश का नेतृत्व करते रहें। केन्द्रीय मंत्री और कानपुर के सांसद जायसवाल ने आज यहां विशेष बातचीत में कहा, ‘‘जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो वह उत्तर प्रदेश और देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद की कोई चाहत नहीं है और न ही वह कोई पद पाने के लिये देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।’’ उन्होने कहा, ‘‘राहुल न तो प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वह इसके लिये प्रयासरत भी नहीं हैं। वह तो इस समय केवल 22 साल से बदहाली में जी रहे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाकर यहां विकास कराना चाहते हैं। वह लगातार इसी प्रयास में लगे भी हुये हैं।’’ उनसे पूछा गया कि क्या वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के उपर निर्भर करता है कि वह कब कोई पद ग्रहण करें, वैसे जब भी वह कोई पद ग्रहण करना चाहेंगे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। यह पूछे जाने पर कि अगर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या मनमोहन ही प्रधानमंत्री होंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि इस समय देश को मनमोहन सिंह बहुत बेहतर ढंग से चला रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता तथा समूचा देश उनके कुशल प्रशासन से पूरी तरह संतुष्ट है।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:14 AM
आईवीएफ को छोड़ें, गर्भधारण के लिए सेक्स स्वीकार्य तरीका : पोप

लंदन। दुनिया भर के निसंतान जोड़ों के लिए पोप बेनेडिक्ट का संदेश है 'कृत्रिम प्रजनन की विधि को त्यागें, गर्भधारण के लिए सेक्स एकमात्र स्वीकार्य तरीका है।' पोप ने गर्भधारण के लिए कृत्रिम गर्भाधान की विधियों जैसे आईवीएफ आदि को ‘हठी’ तरीका बताया है और कहा है कि विवाह नयी मानव उत्पत्ति के लिए एकमात्र सही उपाय है। रोम में बांझपन पर तीन दिन तक चले वेटिकन के एक सम्मेलन का कल समापन हुआ जिसमें पोप ने कृत्रिम प्रजनन के प्रति वेटिकन के विरोधी रूख को फिर से दोहराया। उन्होंने निसंतान जोड़ों से कहा कि वह वैवाहिक संबंधों को छोड़ कर गर्भधारण की और किसी भी विधि को अपनाने की कोशिश से बचें। ‘डेली मेल’ की खबर में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि मानव और ईसाई समुदाय का गौरव किसी उत्पाद के होने में निहित नहीं है बल्कि अपने वैवाहिक रूप में यह किसी दंपति के एक होने से उत्पन्न प्यार की अभिव्यक्ति है और यह न केवल जैविक बल्कि आध्यात्मिक है।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:17 AM
आदिवासियों के अजब प्रेम की गजब कहानी है ‘भगोरिया’

इंदौर। दुनियाभर में 14 फरवरी को मनाये गये ‘वेलेंटाइन डे’ का खुमार अब शायद उतर चुका होगा, लेकिन पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी जोड़े अपने पारंपरिक प्र्रेम पर्व ‘भगोरिया’ की विश्व प्रसिद्ध मस्ती में डूबने के लिये दम साधे इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में इस साल प्रमुख भगोरिया हाटों के उत्सव की शुरूआत एक मार्च से हो रही है। यह सिलसिला हफ्ते भर तक चलेगा। प्रेम का यह परंपरागत पर्व ‘हिंदुस्तान का दिल’ कहलाने वाले राज्य के झाबुआ, धार, खरगोन और बड़वानी जैसे आदिवासी बहुल जिलोें में मनाया जाता है। सदियों से मनाये जा रहे भगोरिया के जरिये आदिवासी युवा बेहद अनूठे ढंग से अपने जीवनसाथी चुनते आ रहे हैं। हर साल टेसू (पलाश) के पेड़ों पर खिलने वाले सिंदूरी फूल पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासियों को फागुन के आने की खबर दे देते हैं और वे भगोरिया मनाने के लिये तैयार हो जाते हैं। भगोरिया हाट को आदिवासी युवक-युवतियों का ‘मिलन समारोह’ कहा जा सकता है। परंपरा के मुताबिक भगोरिया हाट में आदिवासी युवक, युवती को पान का बीड़ा पेश करके अपने प्रेम का मौन इजहार करता है। युवती के बीड़ा ले लेने का मतलब है कि वह भी युवक को पसंद करती है। इसके बाद यह जोड़ा भगोरिया हाट से ‘भाग’ जाता है और तब तक घर नहीं लौटता, जब तक दोनों के परिवार उनकी शादी के लिये रजामंद नहीं हो जाते। बहरहाल, आधुनिकता का रंग प्रेम की इस सदियों पुरानी जनजातीय परंपरा पर भी गहराता जा रहा है। जनजातीय संस्कृति के जानकार बताते हैं कि भगोरिया हाट अब मेलों में तब्दील हो गये हैं और इनमें परंपरागत तरीके से जीवनसाथी चुनने के दृश्य उतनी प्रमुखता से नहीं दिखते, मगर वक्त के तमाम बदलावों के बावजूद भगोरिया का उल्लास जस का तस बना हुआ है। आदिवासी टोलियां इस बार भी ढोल और मांदल (एक तरह का बाजा) की थाप और बांसुरी की स्वर लहरियों पर भगोरिया हाट में सुध-बुध बिसराकर झूमने को बेचैन हैं। जनजाति के परंपरागत सुरों में हालांकि अब डीजे साउंड भी खूब घुल-मिल गया है। भगोरिया की मस्ती को आंखों में कैद करने के लिये पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में एक मार्च से बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के उमड़ने की उम्मीद है। सैलानियों की इस बाढ को भुनाने के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भी तैयार है।निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एन. जमाली ने बताया कि सैलानियों के लिये तीन रात और चार दिन का विशेष भगोरिया पैकेज तैयार किया गया है। जमाली ने बताया कि इस पैकेज के तहत पर्यटकों को आदिवासी अंचलों के अलग-अलग भगोरिया हाटों की सैर करायी जायेगी और उन्हें जनजातीय संस्कृति से रू-ब-रू कराया जायेगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:21 AM
सीरिया में नए संविधान के लिए जनमत संग्रह

दमिश्क। सीरिया में रविवार को नए संविधान के लिए जनमत संग्रह हो रहा है, जिससे देश में पांच दशकों से चल रहा एक ही पार्टी का शासन समाप्त हो सकता है। देश में एक ही पार्टी के शासन के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के कारण गृह युद्ध की आशंका पैदा हो गई है। इस माह के शुरू में राष्ट्रपति बशर अल असद ने सुधारों के अपने आग्रह के तहत एक नया राष्ट्रीय घोषणापत्र पेश किया है। निरीक्षकों का कहना है कि बीते मार्च से शुरू हुए असद विरोधी आंदोलन और उसके कारण हुई हिंसा में 7,600 से अधिक लोग मारे गए हैं। बहरहाल, जनमत संग्रह असद सरकार पर वैश्विक दबाव कम करने में नाकाम रहा है। एक ओर जहां विपक्षी बलों ने इसका बहिष्कार किया है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताया है। जनमत संग्रह स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुआ और 12 घंटे चलेगा। देश के 13,835 मतदान केंद्रोंं पर 18 साल से अधिक उम्र के 1.4 करोड़ से अधिक लोग जनमत संग्रह की प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:24 AM
डकैतों का विरोध करने पर महिला के साथ बलात्कार

वर्धमान। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में जब एक लोकल ट्रेन में एक महिला ने यात्रियों से लूटपाट कर रहे डकैतों को रोकने की कोशिश तो उसके साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया। यात्रियों के बीच बैठे डकैतों ने कल अहमदपुर-कटवा गाड़ी के गार्ड को बंधक बना लिया और चालक को पचुंडी के पास ट्रेन रोकने पर मजबूर किया तथा ट्रेन में सवार लोगों को लूटना शुरू कर दिया। पुलिस महानिदेशक (रेलवे) दिलीप मित्रा आज कटवा के एसडीपीओ ध्रुवज्योति रॉय के साथ मौके पर गये। मित्रा ने कहा कि महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसे ट्रेन से बाहर खींचा गया और कुछ लोगों ने रेलवे पटरियों के पास उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा, ‘‘महिला की पहचान कर ली गयी है। मैंने उसकी बात सुनी है। घटना के तत्काल बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। रॉय ने कहा कि वह कल केतुग्राम थाने के तहत पचुंडी के पास अंबालपुर में महिला के आवास पर गये और उसकी बात सुनकर उसे कटवा में जीआरपी के पास ले गये जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। एसडीपीओ ने कहा कि शिकायत के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मित्रा ने कहा कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है। माकपा कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ कटवा रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:25 AM
कांग्रेस की सफलता से राजनीति में बदलाव आएगा: रमेश

कोच्चि। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि अपने दम पर सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मजबूत होने के बाद भारतीय राजनीति में बुनियादी परिवर्तन देखने को मिलेगा। रमेश ने यह भी कहा कि इस प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाएं काफी प्रबल हैं और राहुल गांधी के ऊर्जावान प्रचार से पार्टी का सत्ता में आने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम गठबंधन सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे। हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हम अपने दम पर सरकार बनाने की योग्यता पाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाएं बहुत प्रबल हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को नई जिंदगी मिली है। बाइस साल बाद कांग्रेस बड़ी दावेदार बनकर उभरती है तो भारतीय राजनीति में बुनियादी परिवर्तन होगा। कांग्रेस द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर राहुल के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर रमेश ने कहा कि उनका किसी एक चुनाव से नहीं बनता या बिगड़ता।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:25 AM
‘ध्यानपूर्वक परीक्षण के बाद येदियुरप्पा को अपनाने को लेकर खुली है कांग्रेस’

हुबली। केन्द्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी पार्टी में शामिल करने को तैयार है, लेकिन यह कदम भाजपा नेता द्वारा दी जाने वाली जानकारियों का ‘ध्यानपूर्वक परीक्षण’ करने के बाद ही उठाया जाएगा। खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर येदियुरप्पा कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, उनके द्वारा दी जाने वाली जानकारियों का ध्यानपूर्वक परीक्षण करने के बाद ही उन्हें पार्टी में अपनाया जाएगा। भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी द्वारा येदियुरप्पा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग खारिज करने के बाद इस वरिष्ठ नेता और भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। अवैध खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले येदियुरप्पा ने कल कहा था कि वह और उनके समर्थक तीन मार्च को नई दिल्ली में गडकरी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे। अटकलें हैं कि येदियुरप्पा भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाएंगे या किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे। खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द चुनाव के लिए तैयार है और उनकी पार्टी कर्नाटक में भाजपा शासित सरकार को नहीं गिराएगी, क्योंकि यह सरकार आंतरिक मतभेदों के कारण खुद ही गिर जाएगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:27 AM
कृष्णा ने चीन को लिया आडे हाथ

बेंगलूरू। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने के मामले पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी का बचाव करते हुए रविवार को कहा कि इस यात्रा पर चीन की आलोचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृष्णा ने यहां एक धार्मिक मठ में एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने कहा कि हम भारत के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इस मसले पर चीन से बात की जाएगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:27 AM
तेज हुआ इसरो विवाद, नायर ने लिखा पीएमओ को पत्र

बेंगलूरू। इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने अपने उत्तराधिकारी के. राधाकृष्णन पर नए सिरे से हमला करते हुए विवादास्पद एंट्रिक्स-देवास स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कारणों का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस मामले की नए सिरे से जांच कराने का आग्रह किया है। नायर ने यहां कहा कि मैंने एक विस्तृत पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मैंने करार में कम सजा का प्रावधान रखा। रक्षा जरूरतें पूरी नहीं की गई इत्यादि। इन बिंदुओं को मैंने उन्हें एक-एक करके स्पष्ट किया है। नायर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंंत्री वी. नारायणसामी को पत्र भेजा है, क्योंकि वह आधिकारिक जानकारियों के आधार पर बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें (नारायणसामी को) पता होना चाहिए कि आधिकारिक रिपोर्टों से परे भी कुछ चीजें हैं। इसका पूरा मकसद यही है। बी.के. चतुर्वेदी और रोड्डम नरसिंहा की दो सदस्यीय समिति ने एंट्रिक्स-देवास समझौते के तकनीकी, व्यावसायिक, प्रक्रियात्मक और वित्तीय पहलुओं की समीक्षा की और उनकी रिपोर्ट में कहा गया कि देवास को स्पेक्ट्रम की बिक्री की चिंताओं का कुछ भी आधार नहीं है, लेकिन प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का कहना था कि न केवल प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक खामियां हुईं, बल्कि कुछ लोगों की ओर से कपटपूर्ण कार्रवाई की बात भी सामने आई है।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:28 AM
ईवीएम ‘स्ट्रांगरूम’ की जांच पूरी, नहीं मिली कोई गड़बड़ी

लखनऊ। जिले की दो विधानसभा सीटों -मोहनलाल गंज और सरोजनी नगर में हुए मतदान में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के ‘स्ट्रांगरूम’ में पानी घुसने के कारण कथित रूप से प्रभावित होने के मामले की जांच कर ली गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। सिन्हा ने बताया कि ईवीएम के ‘स्ट्रांगरूम’ को खोलकर दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों असीम खुराना और अरविन्दर सिंह ने उसकी जांच की। जांच में एक कमरे में हल्की सीलन मिली है, जिसे साफ करा दिया गया है। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ही ‘स्ट्रांगरूम’ को दोबारा बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चौथे चरण में 19 फरवरी को हुए मतदान के बाद मोहनलाल गंज और सरोजनी नगर सीटों की ईवीएम राजधानी के राजकीय पालीटेक्निक संस्थान स्थित स्ट्रांगरूम में रखी गई हैं, जिसके पास कल पानी फैला दिखने के बाद संबंधित उम्मीदवारों ने हंगामा करके स्ट्रांगरूम खुलवाकर मतदान मशीनों की जांच कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारियों ने मौके की पड़ताल के बाद पाया था कि स्ट्रांगरूम की छत पर बनी पानी की टंकी ओवरफ्लो हो जाने से वहां पानी आ जरूर गया था, मगर वह कमरों में नहीं घुसा था। सागर ने सब कुछ ठीक होने का दावा किया था, मगर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने स्ट्रांगरूम खुलवाकर मशीनों की जांच कराए जाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:30 AM
इतालवी सुरक्षाकर्मियों के मामले में कानून के तहत कार्रवाई होगी : एंटनी

तिरुवनन्तपुरम। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने रविवार को फिर कहा कि इतालवी जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों के मामले में देश के कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 15 फरवरी को एक इतालवी जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों की कथित गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरे मारे गए थे। एंटनी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इन दोनों इतालवी सुरक्षाकर्मियों को भारतीय कानून का पालन करना होगा और भारत इस मामले में इटली के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और केन्द्र इस संबंध में राज्य सरकार का हरसंभव सहयोग करेगा। एंटनी ने कहा कि भारतीय मछुआरों के खिलाफ इतालवी सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई देश के कानून और नियमों के खिलाफ थी, इसलिए अपराधी को दंडित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:31 AM
मारे गए मछुआरे के परिजनों से मिले एंटनी

कोल्लम। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने इतालवी जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में मारे गए एक मछुआरे वैलेंटाइन जैलेस्टाइन की पत्नी और बच्चों से आज यहां मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। एंटनी ने वैलेंटाइन की पत्नी दोरा तथा उसके पुत्रों डेरिक और जीन के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार केरल सरकार की पूरी मदद करेगी, ताकि इटली के अधिकारियों से उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिलाया जा सके। इसके पहले रक्षा मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच कार्य में राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इतालवी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भारतीय कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अदालतें पूरी तरह सक्षम और निष्पक्ष हैं तथा वे इस मामले का निपटारा करेंगी। एंटनी ने कहा कि इन दोनों इतालवी सुरक्षाकर्मियों को भारतीय कानून का पालन करना होगा और भारत इस मामले में इटली के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। एंटनी ने कहा कि भारतीय मछुआरों के खिलाफ इतालवी सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई देश के कानून और नियमों के खिलाफ थी, इसलिए अपराधी को दंडित किया जाएगा। इतालवी सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में वैलेंटाइन के अलावा एक और मछुआरा भी मारा गया था। इससे पहले मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने भी कहा था कि सरकार इतालवी सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में मारे गए मछुआरों के आश्रितों को इटली से पर्याप्त मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की जिम्मेदारी लेगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:33 AM
दान पर होता है ‘लिटिल पंजाब’ के निवासियों का गुजारा

लंदन। हीथ्रो हवाई अड्डे के पास बने एक फ्लाईओवर के नीचे ‘लिटिल पंजाब’ बसता है, इसके निवासी ब्रिटेन आए तो बड़े-बड़े सपने लेकर थे लेकिन अब वह झुग्गियों में अपना जीवन गुजारने के लिए मजबूर हैं। इस ‘लिटिल पंजाब’ में अवैध तरीके से ब्रिटेन आए लोग हैं, जिनमें कई भारतीय भी शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इन लोगों को हेस्टन के ‘ब्रिज मेन पुल वाले व्यक्ति’ के नाम से जाना जाता है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ‘लिटिल पंजाब’ के बारे में रेखांकित करने वाली बात यह है कि उनमें से कई वहां दो वर्ष से रह रहे हैं। उन्हें कोई देश से बाहर जाने के लिए भी मजबूर नहीं कर रहा है और उनका जीवन पूरी तरह से लोगों से मिले दान पर आधारित है। पुलिस, ब्रिटेन बार्डर एजेंसी और स्थानीय अधिकारी ‘लिटिल पंजाब’ के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। अखबार के मुताबिक, समुदाय के एक प्रतिनिधि का कहना है कि ब्रिटेन सरकार और भारतीय उच्चायोग इस समस्या से अच्छी तरह वाकिफ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘लगता है, सभी सो गए हैं। कोई इस बारे में कुछ नहीं करता है। अगर वह यहां वैध रूप में हैं तो उनकी मदद करिए। अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें वापस लौटने में मदद कीजिए।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:34 AM
एनएसजी ने गृह मंत्रालय से मांगी विशेष शक्तियां

नई दिल्ली। देश के शीर्ष बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने गृह मंत्रालय से उसे अभियान के दौरान आतंकवाद निरोधक कानून के तहत गिरफ्तारी की विशेष शक्ति प्रदान करने के लिए कहा है। एनएसजी के पास अपराध दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत अपने अभियान के दौरान आतंकवादी सहित किसी अन्य को गिरफ्तार करने की शक्ति पहले ही मौजूद है, लेकिन इस बल ने अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय को रिमांइडर भेजकर उसे कानूनी रूप से गैरकानूनी क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दिल्ली पुलिस जैसी अन्य एजेंसियों के साथ रखने के लिए कहा है। बल के सूत्रों ने कहा कि एनएसजी के पास गिरफ्तार करने का अधिकार पहले से है, लेकिन बल ने इन शक्तियों के नवीनीकरण के लिए कहा है, क्योंकि टाडा कानून हटाया जा चुका है और यूएपीए ने इसकी जगह ली है। सूत्रों के अनुसार, एनएसजी अपने अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार करके उसे स्थानीय पुलिस को सौंप सकता है।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:35 AM
रेलवे पर पित्रोदा समूह की रिपोर्ट आज

नई दिल्ली। रेलवे के आधुनिकीकरण के बारे में सुझाव देने के लिए प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समूह सोमवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सैम पित्रोदा 27 फरवरी को रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी रिपोर्ट रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को सौंपेंगे। गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी ने पिछले साल सितम्बर में भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के तौर तरीके के बारे में सुझाव देने के लिए सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में इस उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था ताकि भारतीय रेलवे आम आदमी की आकांक्षाओं, आर्थिक वृद्धि की चुनौतियों और बदलती प्रौद्योगिकी एवं बढते बाजार की जरूरतों का मुकाबला कर सके। इस विशेषज्ञ समूह के अन्य सदस्यों में एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष दीपक पारीख, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष एम. एस. वर्मा, आईआईएम अहमदाबाद के प्राध्यापक जी. रघुराम और रेलवे बोर्ड के सलाहकार (अवसंरचना) रंजन जैन शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:36 AM
सरकार ने बच्चों के शिक्षा खर्च दावे के लिए उम्र सीमा हटाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश के तहत उनके बच्चों के शिक्षा भत्ता और छात्रावास सब्सिडी के लिए दावा करने की न्यूनतम उम्र सीमा पांच साल हटा दी है। इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा स्कूलों को ट्यूशन फीस के बदले अदा किए जाने वाले विकास शुल्क की राशि भी मिलेगी। सरकार को इस बारे में कई ज्ञापन मिले थे जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा की गई। वित्त मंत्रालय ने इसकी जांच की, जिसके बाद यह फैसला किया गया। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है और इस बारे में एक परिपत्र सभी विभागों को जारी किया गया है। विभाग ने परिपत्र में कहा है कि बच्चों के शिक्षा शुरू करने के लिए पांच साल उम्र होने की न्यूनतम सीमा हटा दी गई है। इस तरह से किसी बच्चे के शिक्षा भत्ता एवं छात्रावास सब्सिडी के लिए दावा करने की कोई न्यूनतम उम्र नहीं होगी। विभाग ने यह निर्देश भी दिया कि स्कूल या संस्थान द्वारा ट्यूशन फीस के बदले लिए जाने वाले विकास शुल्क या माता पिता के अंशदान भी वापस हो जाएंगे। इसके लिए सरकारी कर्मचारी को यह प्रमाणित करना होगा कि स्कूल या संस्थान ने ट्यूशन फीस नहीं मांगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया कि स्कूल के बैग, कलम-पेंसिल आदि पर होेने वाला शुल्क लौटाने की इजाजत नहीं होगी।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:39 AM
भाजपा ने निलंबित किया आरोप लगाने वाला विधायक
निकाले गए विधायक ने कहा, अब सदन में खोलूंगा सबकी पोल

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके नजदीकी भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के खुले आरोप लगाने वाले भाजपा के युवा विधायक हनुमान बेनीवाल को रविवार को पार्टी विधायक दल से भी निलम्बित कर दिया गया। इसके लिए उन्हें पूर्व में पार्टी की सदस्यता से भी बाहर किया जा चुका है। राज्य विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में रविवार को विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक में बेनीवाल का निलम्बन किया गया। इस बीच बेनीवाल ने कहा है कि वे निलम्बन से नहीं डरते हैं। जो बात सही है उसे वो अब सदन में भी जोरशोर से उठाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा राजे और उनके चुनिंदा मंत्रियों ने जिस तरह राज्य में गरीब किसानों की जमीनों को हड़पा और ललित मोदी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला उस पर बोलने की सजा यदि निलम्बन है तो वे उसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में उनके अलावा और भी लोग हैं जो वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ भारी नाराजगी रखे हुए हैं। अब उन्हें भी मौका मिल गया जब वो भी अपनी जुबान खोलेंगे। बेनीवाल का आरोप है कि वसुंधरा राजे ने उद्योगपति ललित मोदी के साथ मिलकर प्रदेश की गरीब जनता को चारों हाथों से लृटा और उस रकम से लंदन में कोठी खड़ी कर ली। वर्तमान में पूरे देश का युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद हो रहा है ऐसे में राजे जैसे नेताओं को सबक लेना चाहिए।

Dark Saint Alaick
27-02-2012, 01:40 AM
सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश
माओवादियों ने बनाई नई रणनीति

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भाकपा-माओवादी ने 2012 में सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान से निपटने के लिए कोबरा, विशेष कार्रवाई बल, विशेष टास्क फोर्स जैसी इकाइयों को निशाना बनाने की साजिश तैयार की है । खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एजेंसियों की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस संबंध में सौंपी गई रपट में कहा गया है कि माओवादी नेतृत्व ने कोबरा, विशेष कार्रवाई बल, आंध्र प्रदेश राज्य खुफिया ब्यूरो, विशेष टास्कफोर्स और कोया कमांडो जैसी विशिष्ट इकाइयों को निशाना बनाने के निर्देश जारी किए हैं।’’ कोबरा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित विशेष कमांडो इकाई है, जिसका पूरा नाम ‘कमांडो बटालियन फार रिसोल्यूट एक्शन’ है जबकि कोया कमांडो छत्तीसगढ़ पुलिस के तहत गठित विशेष इकाई का नाम है, जो नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनी है । अधिकारी ने कहा कि भाकपा-माओवादी ने सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ ताजा रणनीति तैयार की है और वे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु की आपस में सट रही सीमाओं वाले इलाके में अपना आधार बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि रपट में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे व्यापक अभियानों से निपटने के लिए माओवादियों ने सुरक्षाबलों की कंपनी या बटालियन को तितर-बितर कर, जाल में फंसाकर और फिर सुरक्षाबलों के छोटे समूह या दस्ते पर हमला करने की साजिश बनाई है ।
बताया जाता है कि माओवादियों की हमलावर फौज ‘पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) को निर्देश दिया गया है कि वह कैडरों की तेजी से भर्ती कर उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण दें । रपट में दावा किया गया कि 2011 में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों की समीक्षा में खुफिया एजेंसियों ने यह भी जिक्र किया था कि माओवादियों के लिए काम कर रहे संगठनों ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में अपनी गतिविधियां चालू की हैं । समीक्षा रपट में कहा गया कि नक्सल हिंसा का केन्द्र अब नए इलाकों में फैल रहा है, जिसमें ऊपरी असम और छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के इलाके प्रमुखता से शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, अलीगढ और कानपुर जिले और उत्तराखंड केनैनीताल, अल्मोडा एवं देहरादून जिले के कुछ हिस्सों में माओवादियों के लिए काम कर रहे संगठनों की गतिविधियों में तेजी की खबर है। रपट में यह दावा भी किया गया है कि दिसंबर 2011 के पहले सप्ताह में ‘पीएलजीए सप्ताह’ मनाया गया और इस दौरान भाकपा-माओवादी की उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश समन्वय समिति ने कुमाउं क्षेत्र में संगठन से सहानुभूति रखने वालों से कहा कि वे सशस्त्र कृषि क्र्रान्ति के लिए क्षेत्र में पीएलजीए की इकाई बनाएं। रपट के मुताबिक भाकपा-माओवादी का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रीय ब्यूरो कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अपनी सशस्त्र क्षमताओं को मजबूत करने के लिए सक्र्रिय हैं। समझा जाता है कि कर्नाटक में वायनाड से मैसूर के बीच जंगल का रास्ता बनाने की तैयारी है। महाराष्ट्र में माओवादियों का अचानक फिर सक्रिय होना गंभीर चिन्ता का विषय है । इस साल 19 फरवरी तक 26 सुरक्षा जवान (अस्थाई आंकड़ा) नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शहीद हुए।