PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 [19] 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:04 PM
संघ ने कुडनकुलम पर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र विरोधी आंदोलन को बढ़ावा देने वाले स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाने के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की प्रशंसा की है। संघ के मुखपत्र (आर्गेनाइजर) ने देश में सक्रिय विदेशी सम्पर्क वाले स्वयंसेवी संगठनों की गतिविधियों पर लिखे गए सम्पादकीय में कहा कि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के विरोधियों के खिलाफ डॉ. सिंह के दो टूक और कड़े रवैये का स्वागत किया जाना चाहिए। पत्र ने कुछ एनजीओ के बैंक खातों को जब्त किए जाने के कदम की भी सराहना की है। संघ ने कुडनकुलम में चर्च और ईसाई नेताओं की भूमिका पर भी अंगुली उठाई। संघ ने विदेशी सम्पर्क वाले एनजीओ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को देर से उठाया गया कदम बताया है। संघ ने केन्द्रीय मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह अब बिना देरी के उन एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाए जो देश में अवांछनीय गतिविधियों में लगे हैं।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:08 PM
एनआरएचएम घोटाला : कुशवाहा और जायसवाल गिरफ्तार

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राम प्रसाद जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई के आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को सुबह पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एनआरएचएम घोटाले में कुशवाहा एवं जायसवाल के खिलाफ जांच एजेंसी को अहम सबूत मिले हैं। दोनों को गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों से ही सीबीआई ने कई चरणों में पूछताछ की थी। कुशवाहा और जायसवाल की गिरफ्तारी की घोषणा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण का मतदान समाप्त होने के समय शाम पांच बजे की गई। जायसवाल का टिकट काटकर बसपा ने उनकी पत्नी रेनू जायसवाल को देवरिया जिले के बरहज सीट से प्रत्याशी बनाया था। इनके साथ ही राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनन्त कुमार मिश्र और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव रहे प्रदीप शुक्ला से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:09 PM
देर आयद दुरस्त आयद : कांग्रेस

नई दिल्ली। कुशवाहा की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने देर आयद दुरस्त आयद करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को पता था कि ऐसा होने वाला है। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या हजारों करोड़ रुपए के घोटाले में कुशवाहा को गिरफ्तार करने में विलंब नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि कानून अपनी तरह से काम करता है और इस बारे में वह सिर्फ इतना ही कह सकते है कि देर आयद दुरस्त आयद।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:14 PM
मिस्र दौरे पर काहिरा पहुंचे एस. एम. कृष्णा

काहिरा। मिस्र में दशकों पुरानी होस्नी मुबारक की सत्ता को पिछले वर्ष उखाड़ फेंकने वाले लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के बाद पहली बार भारत और मिस्र के बीच उच्च स्तरीय सम्बंध स्थापित करने के लिए विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा शनिवार को राजधानी काहिरा पहुंचे। कृष्णा तीन दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। मिस्र के विदेश मंत्री मोहम्मद कामेल अम्र के साथ वह संयुक्त आयोग की छठी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृति तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है। मुबारक को सत्ता से हटाए जाने के बाद से मिस्र,भारत के साथ अपने सम्बंधों को मजबूत करने के लिए काफी उत्सुक है। दोनों देशों के बीच सम्बंध काफी पुराने हैं और दोनों ही गुट निरपेक्ष आंदोलन के सह संस्थापक हैं। कृष्णा अरब लीग के महासचिव नाबिल अल अरबी से मुलाकात करेंगे। भारत सीरिया संकट के समाधान के लिए अरब लीग की योजना का समर्थन करता है। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कृष्णा मिस्र में संक्रमणकालीन सरकार में मुख्य भूमिका निभाने वाली सैन्य बलों की सर्वोच्च परिषद के प्रमुख मोहम्मद हुसैन तांतावी से भी मुलाकात करेंगे। वह मिस्र की बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, विशेषज्ञों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में काहिरा में उनकी एक तस्वीर का अनावरण भी करेंगे।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:14 PM
गोवा में रिकार्ड 81 प्रतिशत मतदान

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में रिकार्ड 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उत्तर गोवा जिले में काफी अधिक मतदान दर्ज किया गया है। पोरियम, सांगुएम और मदकई विधानसभा सीटो के लिए 89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद संखलीमात में 87 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने राजधानी दिल्ली में कहा कि गोवा में अनुमानत: 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इससे पहले राज्य में सबसे अधिक 70.51 प्रतिशत मतदान वर्ष 2007 में हुआ था। चुनाव आयोग अधिकारियों को उस समय आश्चर्य हुआ जब मारगाओ के पास दोवोरलिम विधानसभ क्षेत्र में मतदान समाप्त होने से करीब 90 मिनट पहले सायं साढे तीन बजे तक 100 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पोरियम में और संखलिम विधानसभा क्षेत्रों पर शाम चार बजे तक 95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्राप्त आंकड़ों में यह संकेत मिले है कि खनन क्षेत्रों में लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए आए। मतदान के दौरान लोकनिर्माण मंत्री चर्चिल अलीमाओ के अपने विधानसभा क्षेत्र नावेलिम में मीडिया के सामने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकी देने का मामला भी सामने आया है।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:15 PM
एक्जिट पोल का दावा
पंजाब-उत्तराखंड में कांग्रेस, यूपी में सपा आगे

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान के बाद एक्जिट पोल सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है जबकि पंजाब उत्तराखंड और मणिपुर में कांग्रेस सत्ता में लौटने में कामयाब दिख रही है। टीवी चैनलों के एक्जिट पोल के नतीजों के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) सबसे बडेþ दल के रूप में उभर सकती है हालांकि उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। हेडलाइन्स टुडे के सर्वेक्षण के अनुसार सपा को 195 से 210 सीटें, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 88 से 98 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 50 से 56 सीटें और कांग्रेस को 38 से 42 सीटें मिलने की उम्मीद है जबकि न्यूज 24 चैनल के मुताबिक सपा की झोली में 185 सीटें आने की संभावना है और बसपा को 85 तथा कांग्रेस और भाजपा दोनों को 55-55 सीटें मिलने का अनुमान है। स्टार न्यूज नीलसन के सर्वे में सपा को 160 बसपा को 86 भाजपा को 80 तथा कांग्रेस एवं राष्टñीय लोकदल गठबंधन को 70 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इंडिया टीवी ने सपा को 141 बसपा को 126 भाजपा को 83 और कांग्रेस रालोद गठबंधन को 36 सीटें, न्यूज 24 ने सपा को 185 बसपा को 85 भाजपा को 55 एवं कांग्रेस रालोद गठबंधन को 55 सीटें हासिल होने का अनुमान व्यक्त किया है। टी वी चैनलों के सर्वे के नतीजों में पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है। सीएनएन आईबीएन के अनुसार कांग्रेस को उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में 31 से 41 सीटें और सतारूढ़ भाजपा को 22 से 32 सीटें तथा अन्य को चार से दस सीटें मिल सकती हैं। न्यूज 24 के अनुसार कांग्रेस को 30 भाजपा को 28 तथा अन्य को दस सीटें मिलने के आसार है। पंजाब की 117 सीटों वाली विधानसभा में सीएनएन आईबीएन ने अकालीदल भाजपा गठबंधन को 51 से 63 सीटें और कांग्रेस को 48 से 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। न्यूज 24 के अनुसार कांग्रेस को 60 अकाली दल भाजपा गठबंधन को 52 और अन्य को पांच सीटें मिल सकती हैं। सीएनएन आईबीएन के अनुसार मणिपुर की 60 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस एक बार फिर आसानी से सत्ता पर काबिज होती दिख रही है। उसके अनुसार कांग्रेस को 24 से 32, तृणमुल कांग्रेस को 7 से 13 पीडीएफ को 5 से 11 और अन्य को 10 से 18 सीटें मिल सकती है।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 08:16 PM
कांग्रेस ने एक्जिट पोल को दरकिनार किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारे में कुछ टीवी चैनलों द्वारा कराए गए एक्जिट पोल को दरकिनार करते हुए दावा किया है कि सभी जगह उसकी सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि हमें एक्जिट पोल पर यकीन नहीं है। हम जनता के फैसले पर विश्वास करते हैं और छह मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों का इंतजार करेंगे। जनता का जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे। अल्वी ने संवाददाताओं से कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो गए हैं और उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि पांचों सूबों में पार्टी अपने बल पर सरकार बनाएगी। उन्होंने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को मिनी लोकसभा चुनाव बताए जाने से असहमति जताई और कहा कि लोकसभा चुनावों होने में अभी ढाई वर्ष का समय शेष है। इन चुनाव को राज्यों के चुनाव के रूप में ही लिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
03-03-2012, 11:10 PM
उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं होने पर राहुल जिम्मेदार नहीं : दिग्विजय

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम अगर पार्टी के पक्ष में नहीं आते हैं, तो इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक नेता माहौल बनाता है। इस माहौल को वोट और सीटों में तब्दील करना उम्मीदवारों और संगठन का काम है।’’ दिग्विजय सिंह से उनके कल के उस बयान के बारे में पूछा गया था कि अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होते हैं, तब इसके लिए कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में उन्हें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और उम्मीदवारों को जिम्मेदार ठहराया जाए.. राहुल गांधी को नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि जो नेता राज्य के मामलों के प्रभारी है, वे चुनाव में पार्टी के अच्छे या खराब प्रदर्शन के लिएए जिम्मेदार हैं। अल्वी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी हमारे राष्ट्रीय नेता है। वे सभी राज्यों में पार्टी की मदद के लिए जाते हैं। राहुल किसी विशेष राज्य से जुड़े नहीं है। वह हमारे राष्ट्रीय नेता है और सभी राज्यों में पार्टी की मदद के लिए जाते हैं।’’ दिग्विजय सिंह और अल्वी ने एक्जिट पोल को खारिज कर दिया, जिसमें कांग्रेस को चौथे स्थान पर आने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:02 AM
भंवरी देवी मामला: बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निस्तारण

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का शनिवार को निस्तारण करते हुए कहा कि पुलिस को इस तरह के मामलों से निपटने के दौरान संवेदनशील होने की आवश्यकता है। भंवरी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। न्यायमूर्ति गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति एन. के. जैन की पीठ ने कहा कि इस तरह के मामलों से निपटने के दौरान पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए। अमरचंद फिलहाल अपनी पत्नी की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में है। अमरचंद ने पिछले साल सितंबर में यह याचिका दायर की थी, जिसके बाद अदालत ने गृह सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। सीबीआई ने गत 29 फरवरी को भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में दूसरा आरोप पत्र दायर किया था। इसमें अमरचंद को अन्य लोगों के साथ आरोपी के तौर पर शामिल किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:03 AM
जहाज में विस्फोट, चार की मौत

बीजिंग। चीन के पूर्वी हिस्से में ब्वॉयलर विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। जहाज का परिचालन करने वाली कम्पनी ‘नानजियांग टैंकर कॉर्प’ ने एक बयान जारी कर बताया कि विस्फोट जिंजिशान नामक मालवाहक जहाज में हुआ। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो को छुट्टी मिल गर्ई।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:03 AM
आस्ट्रेलिया में गंभीर बाढ़

सिडनी। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में बाढ़ की गंभीर स्थिति के मद्देनजर हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आपात सेवा आयुक्त मरे कीयर ने बताया कि तकरीबन 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया। न्यू साउथ वेल्स का 75 फीसदी हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण वारंगाम्बा बांध भी पूरी तरह से भर गया है। बीते 14 साल में यह पहली बार है कि बांध पूरी तरह से भरा है। इससे आसपास के इलाके के जलमग्न होने का खतरा पैदा हो गया है। सिडनी के पश्चिमोत्तर में हॉकेसबरी और नेपेन नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:04 AM
वैज्ञानिकों को बोलने की आजादी दे सरकार : जर्नल

ओटावा। विज्ञान से सम्बंधित जर्नल ‘नेचर’ ने अपने सम्पादकीय में कनाडा की सरकार से मांग की है कि वह अपने वैज्ञानिकों को उनके अनुसंधान के बारे में खुलकर बोलने की आजादी दे। अपने आॅनलाइन सम्पादकीय में जर्नल ने कहा कि वक्त आ गया है कि कनाडा की सरकार अपने वैज्ञानिकों को आजादी दे। वर्ष 2006 में स्टीफन हार्पर के प्रधानमंत्री बनने के बाद से वैज्ञानिकों से जुड़े मीडिया प्रोटोकॉल को सख्त कर दिया गया है। जर्नल ने कहा कि यह प्रेस को लेकर संदेह में डालने वाला सरकारी रवैया है। महत्वपूर्ण शोधकर्ताओं को खुलकर बोलने से रोका जाता है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:05 AM
गुजरात में धार्मिक स्वतंत्रता बहाल करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पेश किया गया प्रस्ताव

वाशिंगटन। गुजरात दंगों की दसवीं बरसी के अवसर पर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। प्रस्ताव में गुजरात में धार्मिक स्वतंत्रता बहाल करने का राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है। गुजरात में दुखद सांप्रदायिक हिंसा की 10वीं बरसी पर इस गैर बाध्यकारी प्रस्ताव ‘एच रेस 569’ को प्रतिनिधि सभा में इस हफ्ते की शुरूआत में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य कीथ एलिसन ने पेश किया था। इस तरह के अन्य प्रस्तावों में जैसा होता है उसके विपरीत इस प्रस्ताव में कोई सह प्रायोजक नहीं था। प्रस्ताव को जरूरी कार्रवाई के लिए प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के पास भेज दिया गया है। गोधरा कांड में जान गंवाने वाले लोगों समेत गुजरात में 2002 में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों की पीड़ा को मान्यता देते हुए प्रस्ताव में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की इस राय को साझा किया गया है कि गुजरात सरकार ने हिंसा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:05 AM
खनन उद्योगपति जी. जनार्दन रेड्डी से पूछताछ

बेंगलूरु। अवैध खनन के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री और खनन उद्योगपति जी. जनार्दन रेड्डी से पूछताछ आरंभ की। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ सुबह शुरू हुई। अतिरिक्त दीवानी एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश बी. एम. अंगदी ने शुक्रवार को ही रेड्डी को 12 मार्च तक सीबीआई हिरासत में रखने का आदेश दिया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों के अलावा जेल अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि पूछताछ में क्या खुलासा हुआ। रेड्डी और 20 अन्य लोगों पर कथित रूप से अवैध खनन में लिप्त होने का आरोप है, इस मामले में सीबीआई ने सभी के खिलाफ अक्टूबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रेड्डी को इस मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:06 AM
असम के हैलाकांडी में बम विस्फोट

हैलाकांडी। असम में हैलाकांडी जिले के अमला में शनिवार सुबह हुए बम विस्फोट में पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अभी तक किसी उग्रवादी संगठन से विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:06 AM
पासपोर्ट घोटाले में कार्रवाई शुरू

मोगा। प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2008 के मोगा पासपोर्ट घोटाले के मुख्य आरोपी तीन हेड कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय के जालंधर कार्यालय ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है। ये हेड कांस्टेबल मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा शाखा में तैनात थे। आरोपी जसविंदर सिंह, रंजीत सिंह और गुरदयाल सिंह फिलहाल जमानत पर हैं और उन पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही वे कानून के अन्य प्रावधानों के तहत मामलों का सामना कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:09 AM
रूसी मॉडल ने बेटे को 14वीं मंजिल से नीचे फेंका

मॉस्को। रूस में एक हैरतअंगेज घटना में एक महिला मॉडल ने कथित तौर पर अपने बेटे को 14वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, क्योंकि उसके रोने की आवाज उसे परेशान कर रही थी। ‘रिआ नोवोस्ती’ संवाद समिति की खबर में बताया गया कि येकातेरिना मोर्कोवकिना ने अपने चार माह के बेटे को नीचे फेंक दिया, क्योंकि उसके रोने की आवाज से मॉडल की नींद में बाधा पहुंच रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शिशु का शव बच्चों को मिला। मॉडल को जांच के लिए मनोवैज्ञानिक अस्पताल ले जाया गया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:10 AM
सुरक्षा वार्ता बढ़ते अमेरिका-भारत सहयोग का परिचायक: पेंटागन

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि भारत-अमेरिका सुरक्षा वार्ता से द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूती मिली है और यह इस बात का परिचायक है कि दोनों देशों के बीच रिश्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है। दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया मामले के उप सहायक रक्षा मंत्री रॉबर्ट श्येर ने कहा कि सुरक्षा वार्ता से सम्बंध को मजबूती मिली है। दोनों देशों के बीच वास्तविक सकारात्मक भावनाएं हैं और रिश्ते को सही दिशा में ले जाने की अकांक्षा है। बीते 21-22 फरवरी को दिल्ली में रक्षा नीति समूह की बैठक हुई थी। इसका हवाला देते हुए श्येर ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में एक है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि हम दोनों मिलकर क्षेत्र के हित में और स्थिरता एवं समृद्धि के लिए काम कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:10 AM
कृष्णा ने प्रवासी भारतीयों की मदद बढाने के लिए राजदूतों से कहा

काहिरा। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने भारतीय राजदूतों से कहा कि वे परेशानियों में फंसे प्रवासियों की मदद करने के मामले में ज्यादा सक्रियता दिखाये और कल्याण अधिकारियों की नियुक्ति करें ताकि विदेशों में रह रहे भारतीयों तक जल्द मदद पहुंचना सुनिश्चित हो सके। मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर आए कृष्णा ने मध्य एशियाई देश में भारतीय राजदूतों के साथ बैठक में भारतीय दूतावासों और महावाणिज्य दूतावासों से कहा कि वे समयबद्ध तरीके से मामलों के लिए नयी प्रणाली लागू करें। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूतों से प्रत्येक सप्ताह दो घंटे के लिए परेशानियों में घिरे भारतीयों से मिलने के लिए नियत करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने राजदूतों से कहा कि ऐसे लोगों के साथ बातचीत के मामले में शीघ्रता दिखायी जानी चाहिए। कृष्णा ने कहा कि अब सभी दूतावासों में ‘कल्याण अधिकारी’ नामक एक अधिकारी होना चाहिए, जिससे प्रत्येक सप्ताह में एक दिन भारतीय नागरिक आसानी से मिल सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर शीघ्र जवाब दिया जाना चाहिए। नयी जवाबदेही प्रणाली में राजदूतों को ऐसी शिकायतों और उन पर अधिकारियों के जवाब की प्रभावशाली तरीके से निगरानी करनी चाहिए। अपने दौरे पर कृष्णा ने मिस्र के संस्कृति मंत्री शकर अब्देल हमीद की मौजूदगी में ‘हाउस आफ पोएट्री’ में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवीन्द्रनाथ ठाकुर की तस्वीर का अनावरण किया। कृष्णा ने अरब लीग के महासचिव नबिल एल अरब से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत-अरब रिश्तों को मजबूत बनाने पर सहमति जतायी। अपने तीन दिवसीय दौरे पर कृष्णा मिस्र के नेतृत्व के साथ कई बैठकें करेंगे। मिस्र में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के विदेश मंत्री का यह पहला दौरा है। भारत-मिस्र संयुक्त आयोग की बैठक कल काहिरा में होगी। इस बैठक के दौरान आर्थिक, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यापार, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और संस्कृति के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:11 AM
बाबू सिंह कुशवाह सीबीआई अदालत में पेश

गाजियाबाद। पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाह को सीबीआई ने विशेष अदालत (सीबीआई) में पेश किया। उनके साथ देवरिया के निवर्तमान विधायक आर.पी. जायसवाल को भी अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने अदालत से पूछताछ के लिये पूर्व मंत्री को 14 दिन की रिमांड में भेजने की मांग की। अदालत ने कुशवाह से घोटाले में उनकी संलिप्ता पर सवाल कियां उन्होंने इससे साफ इंकार करते हुये कहा कि सारे निर्णय मुख्यमंत्री खुद लेती थीं, घोटाले में उनका कोई लेना देना नहीं है। अदालत ने दोनों आरोपियों को 13 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। शाम करीब छह बजे सीबीआई विशेष न्यायाधीश डा. ए. के. सिंह की अदालत में पहुंची और अदालत से कुशवाह को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर देने की दर्खास्त की। अदालत ने कुशवाहा से पूछा कि घोटाले में आपका क्या रोल है। इस पर कुशवाह ने कहा कि विभागीय मंत्री का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं था। एनआरएचएम के लिये तीन समीतियां थीं। दो मुख्य सचिव की अध्यक्षता में और एक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में। तीनों की बैठकें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई। कुशवाह ने कहा कि उन्हें घोटाले से संबंधित आजमगढ की एक शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उनके कार्यकाल से पहले ही एनआरएचएम में यह खेल चल रहा था। कुशवाह के अधिवक्ता अजय विक्रम सिंह ने अदालत में उनकी पैरवी की। दूसरे आरोपी देवरिया से बसपा निवर्तमान विधायक आरपी जायसवाल ने अदालत में कहा कि उनकी नौ कंपनियां हैं। बैंक खातों में पैसा उनके शेयरों का है, न कि घोटाले का। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें सिर्फ इसलिये धमकाकर बयान लेना चाहती है कि क्योंकि वह कुशवाह के मित्र रहे हैं। जायसवाल के अधिवक्ता महीपाल ने अदालत से कहा कि सीबीआई जायसवाल को धमकाकर बयान लेने का प्रयास कर रही है। अदालत ने जिरह सुनने पर दोनों को 13 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। अदालत ने रिमांड के दौरान के दौरान शारीरिक प्रताड़ना न देने के लिये भी सीबीआई को सचेत किया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:13 AM
सौतेले पिता ने किया दो साल की बेटी के साथ बलात्कार

हरदा (म.प्र)। देवास जिले के नेमावर में कल रात एक सौतेले पिता द्वारा दो वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। नेमावर थाने के सहायक उपनिरीक्षक आर.एस. चौहान ने बताया कि नेमावर निवासी कचरु ने कल रात अपनी सौतेली बेटी के साथ उस समय बलात्कार किया, जब उसकी पत्नी मनू बाई सब्जी लेने गयी थी। इस कृत्य के बाद वह घर से फरार हो गया। नेमावर थाना पुलिस ने मनू बाई की शिकायत पर कचरु के खिलाफ दुष्कृत्य का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरु कर दी है। मनू बाई पिछले दो वर्षों से कचरु के साथ रह रही थी। उसने दो वर्ष पूर्व ही अपने पति को छोड़ दिया था। मनू बाई गंभीरावस्था में अपनी बेटी को लेकर हरदा जिला चिकित्सालय पहुंची थी, जहां चार महिला चिकित्सकों ने उसका मेडिकल परीक्षण किया। चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट में बलात्कार किये जाने की पुष्टि की है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:14 AM
एनसीटीसी पर बैठक अब 12 मार्च को

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) पर चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए नौ मार्च को बुलाई गई सभी राज्यों के शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक स्थगित कर दी है। अब यह बैठक 12 मार्च को होगी। केंद्रीय गृह सचिव ने एनसीटीसी के लक्ष्य और कार्यों पर विस्तार से चर्चा के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों, राज्य के गृह सचिवों और आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि होली और लंबे सप्ताहांत के कारण कई राज्यों का कहना था कि अनेक अधिकारी बैठक में हिस्सा लेने में सक्षम नहीं होंगे। राज्यों के अनुरोध के चलते सम्मेलन अब 12 मार्च को होगा। गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विरोध के बाद केंद्र ने एक मार्च से राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र को लागू करने पर रोक लगा दी है और इस योजना पर आगे बढ़ने से पहले राज्य सरकारों के साथ चर्चा करने का फैसला किया है। 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने आश्वासन दिया था कि एनसीटीसी पर अगला कदम राज्यों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:14 AM
शहला हत्याकांड : सबा को सीबीआई हिरासत में भेजा

इंदौर। इंदौर की विशेष सीबीआई अदालत ने आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता वास्तुकार जाहिदा परवेज की करीबी मित्र सबा फारुकी को छह मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है। सबा को विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे तीन दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है। सबा को शुक्रवार को भोपाल में गिरफ्तार किया गया था और सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की टीम उसे शनिवार दोपहर यहां लेकर आई। सीबीआई के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा था कि ऐसा समझा जाता है कि उसे अपराध के बारे में जानकारी थी और उसने इस साजिश में सहायता की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सबा गत पांच छह महीने से जाहिदा की कर्मचारी थी और उसकी उसके साथ मित्रता हो गई थी। उसे जाहिदा की एक भाजपा विधायक के साथ संबंधों के बारे मे जानकारी थी और वह उसके शहला के साथ बढ़ते रोष के बारे में अवगत थी। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी भी राजनीतिज्ञों के साथ नजदीकियां थीं। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने गत गुरुवार को 36 वर्षीय जाहिदा के घर की तलाशी के दौरान उसकी निजी डायरी बरामद की थी। सीबीआई को उसमें कुछ टिप्पणियां मिली हैं जिससे फारूकी की जाहिदा के साथ संबंध की बात सामने आती है। सूत्रों ने बताया कि डायरी की एक टिप्पणी में यह बात सामने आती है कि जिस दिन शहला की हत्या हुई उस दिन दोनों ने जश्न मनाया था। शहला की गत 16 अगस्त को कोह ए फिजा इलाके स्थित आवास के बाहर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह जनलोकपाल के समर्थन में प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। आरटीआई कार्यकर्ता शहला ने पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण और भ्रष्टाचार विरोधी अभियान सहित कई क्षेत्रों में कार्य किया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:15 AM
कुडनकुलम संयंत्र जल्द चालू होने की उम्मीद

चेन्नई। केंद्र सरकार को कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के जल्द चालू हो जाने की उम्मीद है। तमिलनाडु सरकार पर बिजली की स्थिति सामान्य बनाने को लेकर बढ़ते दबाव के बीच राज्य सरकार इस संयंत्र को लेकर काफी सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी.नारायणसामी ने शनिवार को यहां कहा, मेरा मानना है कि तमिलनाडु सरकार जितना जल्द संभव हो सकेगा इस पर निर्णय लेगी। गौरतलब है कि परमाणु उर्जा के खिलाफ यहां एक संगठन ‘पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी’ के बैनर तले स्थानीय लोग परियोजना का विरोध कर रहे हैं जिससे पिछले कई महीने से इस पर काम रूका हुआ है। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था से जुड़े मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इस मामले में राज्य सरकार का रुख पूरी तरह सकारात्मक और वह केन्द्र के साथ सहयोग कर रही है। केंन्द्र और राज्य के अधिकारी आपस में बात कर रहे हैं। तमिलनाडु सरकार द्वारा मामले में किसी तरह का ‘दोहरा खेल’ खेले जाने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि राज्य सरकार को बिजली की आवश्यकता है और उसे कुडनकुलम संयंत्र से 1000 मेगावाट बिजली देने का भरोसा दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार का वास्तविक हिस्सा 925 मेगावाट है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा संयंत्र की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर गठित समिति ने इस परियोजना को एक तरह से क्लिन चिट दे दी है। इस संदर्भ में नारायणसामी का बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केन्द्र सरकार ने संयंत्र के सुरक्षा संबंधी पहलुओं का अध्ययन करने और नागरिकों की चिंताओं को दूर करने के लिये 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। भारत-रुस की इस परियोजना से 2 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की पहली दो इकाइयों पर काम करीब करीब पूरा हो चुका है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:16 AM
जुर्माने का भुगतान कर पंजाबी नौकरानी को छुड़ाया

सिंगापुर। भारतीय मूल की एक नौकरानी के सिंगापुर के नियोक्ता ने 2076 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का भुगतान करके उसे जमानत पर छुड़ा लिया है। यह जुर्माना उस पर दुकान से सामान की चोरी करने के आरोप में लगाया गया। ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बताया कि इसके साथ ही 32 वर्षीय संदीप कौर भारत वापस जा सकेंगी। सात वर्षों तक सिंगापुर में काम करने वाली कौर पर 14 नवंबर को एक डिपार्टमेंटल स्टोर से 204 अमेरिकी डॉलर का आभूषण, एक स्वेटर और एक हैंडबैग चुराने के आरोप में जुर्माना लगाया गया था। जिस समय यह घटना हुई उसके कुछ ही दिन बाद पंजाब में उसके अपने घर पर उसकी शादी होने वाली थी। समाचार पत्र के अनुसार कौर को तब राहत मिली जब उसके व्यापारी नियोक्ता ने जुर्माने का भुगतान किया और यह गवाही दी कि वह साधारण महिला है और उसने कभी अकेले खरीदारी नहीं की। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्यापारी ने जमानत पर उसे रिहा कराने के बाद अपने घर पर रहने की भी अनुमति दी। कौर का बचाव करने वाले उसके वकील एस एस ढिल्लों ने अदालत से कहा कि इस घटना से पंजाब में कौर के परिवार को शर्मसार होना पड़ा है और अंतिम समय में उनकी शादी स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने अदालत से अपील की कि वह कौर पर मामूली जुर्माना लगाए क्योंकि जिन वस्तुओं की चोरी की गई थी उसका मूल्य बहुत अधिक नहीं था और यह उसका पहला अपराध था। जिला न्यायाधीश लो वी पिंग ने पाया कि कौर ने सिंगापुर में सात वर्षों तक मेहनत से काम किया और उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि यहां पर अपने अंतिम दिन में उसने अपराध क्यों किया। सिंगापुर में चोरी के लिए अधिकतम तीन साल के कारवास और 7987 डॉलर के जुर्माने की सजा का प्रावधान है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:17 AM
पाक-अफगान को विश्वास पर कायम रहना चाहिए : हिना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान के साथ उसके रिश्ते विश्वास पर विकसित होने चाहिए। विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि अगर हम रणनीतिक सम्बंध चाहते हैं तो सैन्य ढंग से अथवा परोक्ष युद्ध से उसे हासिल नहीं कर सकते। केवल एक रास्ता है विश्वास के जरिए उसे प्राप्त किया जाए। खार ने काबुल के मामलों में हस्तक्षेप और तालिबान को समर्थन की विगत की नीति को छोड़कर विश्वास बहाली पर बल दिया। उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने तालिबान और हिज्ब ए इस्लामा सहित अफगान के उग्रवादी गुटों से शांति एव सुलह प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की थी। खार ने कहा कि अफगानों को ‘लोया जिरगा ’ के स्तर पर शांति वार्ता की रूपरेखा बनानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:17 AM
पाकिस्तानी गायक ने ‘गैर-इस्लामी’ संगीत से तौबा किया

लाहौर। पाकिस्तानी गायक शिराज उप्पल ने संगीत छोड़ने की घोषणा की है क्योंकि वह मानते हैं कि संगीत ‘गैर-इस्लामी’ है। उन्होंने कहा कि मैंने संगीत छोड़ने और अपने धर्म की शिक्षाओं को मानने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कुरान और हदिस को मानकर वह केवल ‘एक अच्छे मुस्लमान और अच्छे इंसान’ बनना चाहते हैं। उप्पल एक गायक और गीतकार हैं जिनके अभी तक चार एलबम आए हैं। उप्पल ने अपना एक एलबम भारत में भी रिलीज किया है। ‘तेरा ते मेरा’, ‘मान जा वे’ और ‘रोया रे’ जैसे गानों ने उप्पल को भारत, पाकिस्तान दोनों देशों में खूब लोकप्रिय बनाया। संगीत छोड़ने के कारण के बारे में बताते हुए उप्पल ने कहा कि पिछले पांच-छह माह से मेरे दिल और दिमाग में जद्दोजहद चल रहा था, अंतत: मैंने संगीत को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह अपना एमबीए पूरा कर चुके हैं और भविष्य में व्यापार करेंगे। उप्पल धार्मिक कारणों से संगीत को अलविदा कहने वाले पहले पाकिस्तानी गायक नहीं हैं। इससे पहले जुनैद जमशाद और अली हैदर भी इसी कारण से संगीत से नाता तोड़ चुके हैं। खबरों के अनुसार, इन गायकों की भांति ही उप्पल ने भी तबलिगी जमात के सम्पर्क में आने के बाद धार्मिक होने का निर्णय किया।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:18 AM
यूपी में खत्म हुई चुनावी भागदौड़, अब परिणाम का इंतजार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण के लिए राज्य की ‘मुस्लिम पट्टी’ कहे जाने वाले 10 जिलों की 60 सीटों पर शनिवार को 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां बताया कि सातवें तथा आखिरी चरण के चुनाव में प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा लखीमपुर खीरी जिलों की कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए एक करोड़ 82 लाख मतदाताओं में से 62.04 फीसद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य विधानसभा के सातों चरणों के चुनाव का औसत मत प्रतिशत 59.16 रहा जो प्रदेश के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है। इसके पूर्व वर्ष 1993 में सूबे में सबसे ज्यादा 57.13 प्रतिशत वोट पड़े थे। वर्ष 2007 में 46 प्रतिशत से कुछ अधिक मतदान हुआ था, और 16वीं विधानसभा के चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा लगभग 28 प्रतिशत ज्यादा मत पड़े हैं। सिन्हा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। आठ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं मगर उन्हें फौरन बदल दिया गया। सिन्हा ने बताया कि ज्योतिबाफुलेनगर में सबसे ज्यादा 67.25 फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा पीलीभीत में 65.88 फीसद, लखीमपुर खीरी में 62.73 प्रतिशत, बिजनौर में 62 फीसद, मुरादाबाद में 61.83 फीसद, शाहजहांपुर, भीमनगर, तथा बरेली में 61-61 प्रतिशत, रामपुर में 60.40 फीसद तथा बदायूं में 59.17 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि शुरूआती छह चरणों में वोट डालने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों से बाजी मार ली है। राज्य के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। शुरूआती छह चरणों में महिलाओं का मत प्रतिशत 59.80 रहा, जबकि पुरुषों का यह आंकड़ा 57.77 रहा। सिन्हा ने बताया कि इस बार के चुनाव में कुल 12 करोड़ 73 लाख वोटरों में से सात करोड़ 53 लाख ने मतदान में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण में इस ‘मुस्लिम बहुल पट्टी’ की कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ था जिनमें से बसपा को 27, सपा को 17, भाजपा को नौ, राष्ट्रीय परिवर्तन दल को दो, कांग्रेस तथा अन्य को एक-एक सीट मिली थी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:19 AM
दोपहर तक आ जाएंगे नतीजे-कुरैशी

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नतीजे उस दिन दोपहर तक स्पष्ट हो जाने की संभावना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने यहां बताया कि छह मार्च को मतगणना तेजी से संपन्न कराने के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को दोपहर तक अधिकतर सीटों के नतीजे और बाकी विधानसभा क्षेत्रों के निर्णायक रुझान सामने आ जाएंगे। कुरैशी ने बताया कि मतगणना उत्तर प्रदेश में 72, पंजाब में 52, उत्तराखंड में 16, मणिपुर में 12 और गोवा में तीन स्थानों पर कराई जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से मतगणना कक्ष होगा और इस समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। वोटों की गिनती मतगणना पर्यवेक्षक की मौजूदगी में की जाएगी और इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद होंगे। माइक्रो आब्जर्वर हर राउंड में दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के वोटों की गिनती फिर से करेंगे। हर राउंड के नतीजे पर चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक दोनों दस्तखत करेंगे और उसे मुंहजबानी घोषित करने के अलावा एक ब्लैकबोर्ड पर भी दर्ज किया जाएगा। उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को वोटों की गिनती वाली हर मेज पर जाने की इजाजत होगी। मतगणना पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि इन एजेंटों को ईवीएम देखने में कोई दिक्कत नहीं हो।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:19 AM
अच्छी पुस्तकें जगाती हैं हमारी कल्पना : कलाम

नई दिल्ली। पुस्तकों को अपना ‘सच्चा, सुंदर और विद्वान साथी’ करार देते हुए पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा है कि अच्छी पुस्तकें हमारी कल्पना जगाती हैं। कलाम ने राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में ‘पुस्तकें पढ़ना और मेरे जीवन पर उनका प्रभाव’ विषय पर वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि थिरूवेलुवर की पुस्तक थिरूकुरल, जलालुद्दीन रूमी की कविता ‘वांट टू फ्लाई’, डॉ. मणि भौमिक की कोड नेम्ड गाड, एल. ई. वाटसन की लाइट फ्राम मैनी लैम्प्स और भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पुस्तकों ने उन पर काफी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तकें हमारी कल्पना को जगाती हैं। कल्पना से रचात्मकता पैदा होती है। रचनात्मकता से ज्ञान आता है और ज्ञान हमें महान बनाता है। कलाम ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में एक पुस्तकालय रखना चाहिए। यह पुस्तकालय महज बीस पुस्तकों से भी शुरू हो सकता है और बाद में इसका आकार काफी बढ़ जाएगा। अभिभावकों को स्वयं अच्छी पुस्तकें पढ़ना चाहिए और फिर अपने बच्चों को उन्हें पढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। यदि आप में पढ़ने की ललक और आगे बढ़ने की चाहत है तो एक दिन आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे। कलाम ने अपने संबोधन के दौरान ‘वांट टू फ्लाई’ कविता का पाठ किया। वहां उपस्थित छात्रों और युवाओं ने उनके साथ यह कविता दोहराई।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:24 AM
लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह होंगे नए सेनाध्यक्ष

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15391&stc=1&d=1330831439

नई दिल्ली। संशय के बादलों को हटाते हुए सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को 31 मई से अगला सेनाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। वह जनरल वी. के. सिंह की जगह लेंगे। 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह अगस्त 2014 तक इस पद पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को 31 मई 2012 की दोपहर से जनरल की रैंक के साथ नया सेनाध्यक्ष बनाया गया है। लेफ्टिनेंट बिक्रम सिंह सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट में 31 मार्च 1972 में शामिल हुए थे और अपने 40 साल के कॅरियर में कई पदों पर रहे। आम तौर पर रक्षा सेवाओं के प्रमुखों की घोषणा 60 दिन पहले की जाती है, लेकिन इस मामले में सरकार ने 90 दिन पहले यह घोषण की। जनरल वी. के. सिंह के आधिकारिक रिकार्ड में दो जन्म तारीखें थीं। इसे लेकर पैदा हुए विवाद के कारण वह इस मामले को उच्चतम न्यायालय तक ले गए और कहा कि वह 10 मई 1951 को जन्में हैं न की एक साल बाद। बहरहाल शीर्ष अदालत ने उनकी बात को मानने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें 10 मई 1950 के आधार पर पदोन्नति मिली है, इसलिए उनकी बताई जन्म तारीख को नहीं माना जा सकता।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:25 AM
आधार संख्या देने का काम अगले महीने से फिर होगा शुरू

बेंगलूरु। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) अगले महीने से 40 करोड़ लोगों को ‘आधार नंबर’ जारी करने का काम शुरू करेगा। प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन एम. नीलेकणि ने शनिवार को बताया कि हम अप्रेल में करीब 40 करोड़ लोगों का नाम दर्ज करना शुरू करेंगे। हम हर महीने करीब दो करोड़ लोगों का नाम दर्ज करेंगे। यूआईडीएआई ने अब तक 20 करोड़ लोगों के नाम दर्ज किए हैं, जिनमें से 13.5 करोड़ लोगों को आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष 6.5 करोड़ लोगों को यह नंबर जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। नीलेकणि ने कहा कि आधार नंबर के लिए हर व्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान लेने की जरूरत होती है, ताकि नकल की कोशिश नाकाम की जा सके। इसके लिए बहुत सी प्रक्रियाओं की जरूरत होती है। एक दिन में ऐसे लगभग 10 लाख मामलों को मंजूरी दी जाती हैं। इसलिए इस काम को निपटाने में थोड़ा वक्त लगता है। फिलहाल 20 लाख लोगों का नाम दर्ज किए जाने के बाद हमने विश्राम लिया है। हम सारी चीजें देखना चाहते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्या हमें कुछ और बेहतर करने की जरूरत है। नीलेकणि ने कहा कि यूआईडीएआई के पास पर्याप्त फंड है। वित्त मंत्रालय की व्यय वित्त समिति ने अपनी पिछली बैठक में 8,000 करोड़ रुपए मंजूर किया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:27 AM
विहिप के बाद मुस्लिमों ने किया ओसामा फिल्म की शूटिंग का विरोध

चंडीगढ। विहिप के बाद अब मुस्लिम संगठनों ने ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को लेकर बन रही के बिगेलो की फिल्म का विरोध किया और आरोप लगाया कि इससे धर्मनिरपेक्ष देश में समुदायों के बीच शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है। जमात ए उलेमा हिंद के उत्तर भारत मामलों के महासचिव शकील अहमद कासमी ने चंडीगढ उपायुक्त को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, ‘‘हम जीरो डार्क थर्टी अथवा जेड डी 30 की शूटिंग को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। यह फिल्म मुस्लिमों तथा अन्य समुदायों के बीच और मतभेद पैदा करेगी। इसके कारण अन्य समुदायों में नाराजगी पैदा होगी और कानून और व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी तथा क्षेत्र का शांतिपूर्ण वातावरण खराब होगा।’’ बाद में उन्होंने कहा, हम धर्मनिरपेक्ष देश में रह रहे हैं जहां प्रशासन को इस तरह के कामों (फिल्म की शूटिंग) की इजाजत नहीं देनी चाहिए। हम फिल्म की शूटिंग को तुरंत बंद करने की मांग करते हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:32 AM
अमेरिका में बवंडर ने ली 27 की जान, मेरिसविल शहर तबाह

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15392&stc=1&d=1330831880

शिकागो। मध्य अमेरिकी इलाकों में एक के बाद एक आए 70 से ज्यादा बवंडरों (तेज तूफान) ने अब तक कम से कम 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि छोटा सा शहर मेरिसविल पूरी तरह तबाह हो गया। राहत और बचाव कार्य में लगे कार्यकर्ता जिंदा बजे लोगों की तलाश में जुटे हैं। बवंडरों ने न सिर्फ कई घरों को गिराया बल्कि स्कूलों और दुकानों को भी नेस्तनाबूद कर दिया। ट्रकों और पेड़ों को तो बवंडरों ने सूखे पत्ते की तरह उड़ा दिया। बवंडरों की चपेट में आए पांच राज्यों में बादलों की गरज ने और भी खौफनाक मंजर पैदा कर दिया। एक स्कूल बस मकान से टकरा गई। कई ट्रक तो झील में समा गए। कई पक्के मकान मलबे में तब्दील हो गए जबकि लकड़ी के मकानों से आग सुलगने लगी। अधिकारियों ने बताया कि इंडिएना प्रांत में मरने वालों की तादाद 13 हो गई। प्रांत के संयुक्त सूचना केंद्र की ओर से एक बयान में कहा गया कि शुरुआती रिपोर्ट में इस बात के संकेत हैं कि क्लार्क काउंटी के हेनरीविले, मैरिसविले और वाशिंगटन काउंटी के पेकिन और न्यू पेकिन सहित दक्षिण-पूर्वी इंडियाना में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। इस बीच, केंटकी प्रांत के लोक स्वास्थ्य विभाग ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। केंटकी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार प्रांत में कुल 13 बवंडरों ने तांडव किया। पड़ोसी राज्य ओहियो में भी अधिकारियों ने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बवंडरों ने फायर स्टेशनों, स्कूलों और जेलों को भी तबाह करके रख दिया। केंटकी प्रांत में राहत और बचाव के काम में जुटी एक कार ने पहले तो पलटी मारी और फिर बिजली के एक तार की चपेट में आ गयी। इंडियाना प्रांत के गवर्नर मिच डेनियल्स ने ‘सीएनएन’ को बताया कि मैं कुदरत की अनिश्चितता और निष्ठुरता देखकर लगातार हैरत में हूं कि यदि वह चाहे तो क्या कुछ कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमने नम्र रहना सीखा है क्योंकि कितनी भी कोशिश क्यों न करें हम इंसान तैयारी नहीं कर सकते। इस हफ्ते की शुरुआत में आए तूफान में 13 लोगों के मारे जाने के बाद मध्य अमेरिका में इतना भयंकर बवंडर आया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शुक्रवार की शाम तक अमेरिका के आठ प्रांतों में 83 बवंडरों के आने की सूचना प्राप्त की। इस आंकड़े से इस हफ्ते आने वाले बवंडरों की तादाद 133 हो गई है। हालांकि सभी बवंडरों के आने की पुष्टि नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:32 AM
नौसेना को गहरे समुद्र में नौका मिलने की आशा

कोच्चि। नौसेना ने गहरे समुद्र में उस जगह के नीचे एक ‘वस्तु ’ का पता लगाया है, जहां एक जहाज से टकराने के बाद एक नौका डूब गई थी। इसमें दो मुछआरे मारे गए थे, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। नौसेना के अधिकारियों ने डूबी नौका का पता लगाने के लिए शुक्रवार को सोनार से सुसज्जित आईएनएस सर्वेवेशाक की मदद ली थी। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि दक्ष गोताखोर उस ‘वस्तु ‘ का पता लगाएंगे। माना जा रहा है कि यह डूबी नौका हो सकती है। इसबीच नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज लापता तीन मछुआरों का पता लगा रहे हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि नौका को टक्कर मारने वाले जहाज की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को तड़के हुई इस टक्कर से कोल्लम जिले में नींदकारा के मुछआरा समुदाय में रोष है। इससे पहले हाल में इटली के जहाज एनरिका लक्सी में सवार मरीन ने कथित रूप से दो मछुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:35 AM
मॉरीशस में खुलेगा हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा का अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र

नई दिल्ली। वर्धा का महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय पहली बार अपना अंतर्राष्ट्रीय केंद्र मॉरीशस में शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय ने बताया कि कुलपति विभूति नारायण राय, प्रति कुलपति प्रो. ए. अरविंदाक्षन, कार्य परिषद की सदस्य प्रो. निर्मला जैन और डॉ. सुभाष पाण्डेय सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मॉरीशस जाकर केन्द्र खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से गए प्रतिनिधिमंडल ने मॉरीशस के राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ टर्शियरी, संस्कृति मंत्री मुकेश्वर चौनी तथा शिक्षा मंत्री बंसत कुमार बनवारी से मुलाकात की और मॉरीशस में विश्वविद्यालय का एक केन्द्र खोलने की मंशा जाहिर की। विश्वविद्यालय की इस पहल का मॉरीशस सरकार ने स्वागत किया। राय ने बताया कि हिंदी में आधुनिक विमर्शों और अंतरानुशासनिक विषयों का अध्ययन और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के उद्देश्य से स्थापित महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय ने इलाहाबाद और कोलकाता में केन्द्र स्थापित करने के उपरांत मॉरीशस में अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र शुरू करने की पहल की है। उन्होंने बताया कि मॉरीशस के लोगों में हिंदी के प्रति लगाव है और वे उच्च शिक्षा के लिए भारत के विश्वविद्यालयों से जुड़ना चाहते हैं। इसके लिए मंत्रालय से अनुमति मिलते ही वे अपना केन्द्र स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मॉरीशस से अगले अकादमिक सत्र में कई विद्यार्थी एम.फिल और पीएचडी करने आएंगे। अधिकांश विद्यार्थियों ने फिल्म एवं नाटक, स्त्री अध्ययन, अहिंसा एवं शांति अध्ययन में रुचि दिखाई है। मॉरीशस के महात्मा गांधी संस्थान के निदेशक डॉ. वी डी कुंजल तथा अध्यक्ष डॉ. आर द्वारिका ने वर्धा हिंदी विश्वविद्यालय से समझौता करने की इच्छा जताई है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:37 AM
संसदीय चुनाव में अहमदीनेजाद के प्रतिद्वंद्वियों को बढ़त


तेहरान। ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के प्रतिद्वंद्वी संसदीय चुनाव के शुरुआती परिणामों के अनुसार बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती नतीजों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अहमदीनेजाद की पार्टी को झटका लगने वाला है। उनका राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने में अभी 18 महीने बचे हुए हैं। सरकारी मीडिया के अनुसार 67 फीसदी लोगों ने संसदीय चुनाव मतदान किया था। संसद की कुल 290 सीटों के लिए अहमदीनेजाद और उनके विरोधी खेमे ने पूरी ताकत झोंक रखी थी। अहमदीनेजाद के जून, 2009 में फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद यहां पहला बड़ा चुनाव हुआ है। इससे पहले अहमदीनेजाद के खिलाफ यहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
जीत नहीं पाई अहमदीनेजाद की बहन
अहमदीनेजाद की छोटी बहन अपने भाई के गृह नगर में संसदीय सीट जीतने में नाकामयाब रहीं। मेहर न्यूज एजेंसी ने बताया कि अंतिम नतीजों में परवीन अहमदीनेजाद को उनकी कंजर्वेटिव प्रतिद्वंदी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। परवीन दक्षिण तेहरान से 60 किलोमीटर दूर गार्मसार सीट के लिए लड़ रहीं थी। वह वर्तमान में तेहरान नगर परिषद की सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:38 AM
यमन के सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला

सना। यमन में विशेष सुरक्षा बल रिपब्लिकन गार्ड के एक शिविर को निशाना बनाकर आत्मघाती हमलावर ने वाहन के जरिए विस्फोट किया। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सना से करीब 170 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित इस शिविर पर हुए आत्मघाती हमले में लोग हताहत हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट से तीन मंजिला इमारत ढह गई। विस्फोट के साथ ही बंदूकधारियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। पिछले सप्ताह हद्रमौत प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में रिपब्लिकन गार्ड के 26 जवानों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:39 AM
चीन और जापान के बीच गहराया तनाव

बीजिंग। मानवरहित द्वीपसमूहों को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव गहरा गया है। दरअसल, चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इनमें से कई द्वीपों के मानक नाम और विवरण उस वक्त जारी किए जब जापान ने भी बीते जनवरी महीने में ऐसा ही किया था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने राज्य समुद्री प्रशासन (एसओए) के अधिकारियों के हवाले से कहा कि चीन ने पूर्वी चीन सागर में स्थित दियाओयू द्वीप और इससे जुड़े द्वीपों के मानक नाम और विवरण जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दियाओयू द्वीप का नाम ‘दियाओयू द्वीप’ रखा गया है और इसका चीनी उच्चारण ‘दियाओ यू दाओ’ होगा। इस द्वीप पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाला जापान इसे ‘सेनकाकु’ द्वीप कह कर बुलाता है। चीन ने पिनयिन में दियाओयू द्वीप से जुड़े 70 द्वीपों के नाम जारी किए हैं। इसमें द्वीपों के स्थान की भी जानकारी दी गई है। चीन के केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से अधिकृत एसओए और असैन्य मामलों के मंत्रालय ने दियाओयू द्वीप और इससे जुड़े द्वीपों के मानक नाम अपनी वेबसाइटों पर डाल दिए हैं। जापान की ओर से जनवरी महीने में 39 द्वीपों के नाम जारी किए जाने के बदले में चीन ने यह कदम उठाया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:40 AM
सुरक्षा वार्ता बढ़ते अमेरिका-भारत सहयोग का परिचायक : पेंटागन

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि भारत-अमेरिका सुरक्षा वार्ता से द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूती मिली है और यह इस बात का परिचायक है कि दोनों देशों के बीच रिश्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है। दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया मामले के उप सहायक रक्षा मंत्री रॉबर्ट श्येर ने कहा कि सुरक्षा वार्ता से सम्बंध को मजबूती मिली है। दोनों देशों के बीच वास्तविक सकारात्मक भावनाएं हैं और रिश्ते को सही दिशा में ले जाने की अकांक्षा है। बीते 21-22 फरवरी को दिल्ली में रक्षा नीति समूह की बैठक हुई थी। इसका हवाला देते हुए श्येर ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में एक है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि हम दोनों मिलकर क्षेत्र के हित में और स्थिरता एवं समृद्धि के लिए काम कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 01:16 PM
पेट्रोल बम फेंकने के मामले में भारतीय मूल का लड़का आरोपी

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में पिछले दिनों दो सभाओं में पेट्रोल बम फेंकने के मामले में भारतीय मूल के 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर उसे आरोपी बनाया गया है। बर्गेन काउंटी के अभियोजक जॉन मोलिनेली ने बताया कि आकाश दहल को गिरफ्तार किया गया है। दहल को आगजनी की साजिश और डराने-धमकाने का आरोपी बनाया गया है। आगामी पांच मार्च को उसे अभ्यारोपित किया जाएगा। उसकी जमानत के लिए 25 लाख डॉलर का मुचलका रखा गया है। अभियोजकों का कहना है कि न्यू ब्रुसविक इलाके का निवासी रदरफोर्ड और पैरामस इलाकों में दो सभाओं में पेट्रोल बमों से हमले किए थे। इस मामले में एंथनी ग्राजियानो नामक युवक को पहले ही गिरफ्तार किया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 01:16 PM
मालदीव ने 11 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

माले। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में मालदीव की नौसेना की ओर से हिरासत में लिए गए 11 भारतीय मछुआरों को शनिवार को रिहा कर दिया गया। रिहा किए गए मछुआरों को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। मालदीव पुलिस सेवा के मीडिया अधिकारी अहमद शियाम ने कहा कि कुलहुदहफ्शी द्वीप के ‘हा धाल एटॉल’ में गिरफ्तार सभी मछुआरों को रिहा कर दिया गया है और उन्हें भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर इन मछुआरों की रिहाई हुई है। कन्याकुमारी जिले के रहने वाले मछुआरे के दो दिन के भीतर वापस भारत पहुंच जाने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 01:17 PM
गिलानी के सहायक और तीन अन्य के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहायक और तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को आरोप तय किए। इससे इनके खिलाफ मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया। इन लोगों को कश्मीर घाटी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन को धन मुहैया कराने के लिए कथित तौर पर हवाला गिरोह चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। जिला न्यायाधीश एच. एस. शर्मा ने गिलानी के करीबी सहायक गुलाम मोहम्मद भट, मोहम्मद सिद्दिक गनई और गुलाम जिलानी लिलू और फारूक अहमद डग्गा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। न्यायाधीश ने कहा कि सभी आरोपियों को विस्तार से आरोप स्पष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने अपना गुनाह नहीं कबूला है। उन्होंने कहा कि मुकदमा 16 अप्रेल से शुरू होगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल चारों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें उन्हें 2008 के बाद तीन वर्षों के भीतर हवाला माध्यमों के जरिए पाकिस्तान से 4.57 करोड़ रुपए से अधिक रकम हासिल करने के लिए अभ्यारोपित किया गया। यह धन घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के लिए हासिल किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 06:59 PM
प्रधानमंत्री ने असामान्य रूप से कड़ा रुख अपनाया
संघ ने अपने संपादकीय में करी प्रधानमंत्री की प्रशंसा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों के प्रति जो स्पष्ट और कड़ा रुख दिखाया है वह स्वागत योग्य है। संघ ने आरोप लगाया है कि इस प्रदर्शन को हवा देने में चर्च के वरिष्ठ लोग ही नहीं बल्कि कार्डिनल और बिशप स्तर के लोग भी शामिल हैं। आरएसएस के मुखपत्र आर्गेनाइजर के रविवार को जारी अंक के संपादकीय में कहा गया है, प्रधानमंत्री ने असामान्य रुप से कुडनकुलम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जो स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाया है, हम उसका स्वागत करते हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुडनकुलम और उसके आसपास के क्षेत्र में व्याप्त गरीबी का फायदा उठाकर चर्च वहां बड़े पैमाने पर फलफूल रहे हैं। उन्हें अब डर सता रहा है कि वहां परमाणु संयंत्र लग जाने से क्षेत्र के लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति सुधरेगी और चर्च गरीबी का फायदा उठाकर लोगों को बहलाफुसला नहीं सकेंगे। संपादकीय में कहा गया है कि केन्द्र ने इस बारे में जो कदम उठाया, वह देर से उठाया है लेकिन देर आए दुरुस्त आए। इसमें कहा गया है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास इस बारे में ढेर सारी जानकारी थी, लेकिन वह लंबे समय तक उसे दबा कर बैठा रहा। संपादकीय में इस बात पर आश्चर्य जताया गया है कि केवल 300 परिवार वाला छोटा सा कुडनकुलम इतने दिनों तक विरोध प्रदर्शन कैसे चलाए रख सकता था। इसमें आरोप लगाया गया है कि तमिलनाडु देश का सबसे अधिक विदेशी अनुदान पाने वाला राज्य है और वहां जिन गैर सरकारी संगठनों को विदेशों से धन मिल रहा है उनमें से 75 फीसदी ईसाई संगठन हैं। इसमें दावा किया गया ह कि धर्मान्तरण में लगे चर्च आसपास के गरीब लोगों को कुडनकुलम लाकर इतने महीनों से परमाणु संयंत्र के विरुद्ध आंदोलन चलवा रहे हैं। संघ ने इस बात की भी सराहना की है कि अमेरिका और स्कैंडिनेवियाई देशों से धन प्राप्त करने वाले ऐसे एनजीर्ओंज पर मनमोहन सिंह के इस असमान्य रुख का प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी समर्थन किया है। इसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार ने जब ऐसे एनजीओ पर शिकंजा कसना शुरु किया तो उन संगठनों ने सरकार पर ही हल्ला बोल दिया और उस पर अलोकतंत्रिक, बदले की भावना और दमन आदि के आरोप लगाने लगे। संघ ने कहा है कि इस परमाणु संयंत्र का निर्माण कार्य वर्षों से जारी था और स्थानीय जनता ने उसका कभी विरोध नहीं किया। लेकिन जैसे ही इसके संचालन का समय पास आया, इन चर्च के लोगों ने वहां की जनता को बरगलाना शुरू कर दिया। भारत में एनजीओ के कामकाज पर प्रभावकारी निगरानी की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत करते हुए संघ ने कहा है कि ऐसा किए जाने की सख्त जरूरत है। इसमें कहा गया है कि सामाजिक कार्य के नाम पर एनजीओ को विदेशों से बड़े पैमाने पर धन मिल रहा है। गृह मंत्रालय के हवाले से संपादकीय में कहा गया है कि 2010-11 में 233 एनजीओ ऐसे थे जिनमें से प्रत्येक को सौ करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी सहायता मिली। उसने दावा किया है, इसमें से अधिकतर एनजीओ चर्चो से जुड़े हैं जो सामाजिक कार्य से कहीं अधिक धर्मान्तरण में संलग्न हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 06:59 PM
सरकार ने बाबुओं को समय पर स्थानांतरण करने को कहा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कर्मचारियों का समय पर स्थानांतरण किया जाए ताकि विभिन्न मंत्रालयों में चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद मिले। हाल में दिए निर्देश में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय सचिवालय सेवा के उन अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरित करने की योजना बनाई है जिन्होंने किसी एक मंत्रालय में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। डीओपीटी ने एक ज्ञापन में कहा कि रोटेशनल ट्रांसफर पॉलिसी का एक उद्देश्य यह है कि अधिकारी अलग-अलग मंत्रालयों या विभागों में विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थितियों में काम कर सकें जिससे न केवल उनके कॅरियर में प्रगति हो बल्कि प्रशासनिक स्तर पर वह संपूर्ण रूप से बेहतर कार्य कर सकें। योजना के मुताबिक जिन सेक्शन आफिसर ने किसी एक मंत्रालय या विभाग में अपना कार्यकाल सात से 14 वर्ष के बीच पूरा कर लिया है, उन्हें मार्च, जून और सितम्बर तक स्थानांतरित किया जाना है । जिन अवर सचिवों और कार्यालय सहायकों ने पांच से सात वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है, उन्हें अप्रेल, जुलाई और अक्टूबर तक नए स्थानों पर भेजा जाना है। ये आदेश सीएसएस अधिकारियों की सभी श्रेणियों पर लागू होंगे जो एक जनवरी 2012 से स्थानांतरित होने वाले हैं । डीओपीटी के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों के स्थानांतरण से बेहतर प्रशासन और उन्नत क्षमता सुनिश्चित करेगी। सरकार ने सभी सम्बंधित विभागों से सहयोग मांगा है और उन्हें कर्मचारियों को बरकरार रखने का आग्रह भेजने के प्रति आगाह किया है। डीओपीटी ने कहा कि सभी मंत्रालयों, विभागों से स्थानांतरण नीति लागू करने में सहयोग की उम्मीद है जो स्थानांतरण आदेश में सूचीबद्ध अधिकारियों के स्थानापन्न की प्रतीक्षा किए बगैर उन्हें अपने यहां से जाने की इजाजत दे देंगे।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:01 PM
दूर हैं तो क्या हुआ, वर्चुअल होली है न

नई दिल्ली। अगर आप इस होली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर हैं और दूरी की वजह से अपने परिवारजनों के साथ होली के रंग में सराबोर नहीं हो पा रहे हैं, तो आपको चिंता करने की कतई जरूरत नहीं हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट्स आपको वर्चुअल होली खेलने की सुविधा दे रही हैं। ‘होली हंगामा डॉट कॉम’, ‘कलर्स आफ इंडिया डॉट कॉम’ जैसी वेबसाइट के माध्यम से आप अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को इंटरनेट पर ही रंग और गुलाल लगा सकते हैं। दरअसल, ‘वर्चुअल होली’ के अंतर्गत आप अपने दोस्तों की तस्वीरों को वेबसाइट पर अपलोड भी कर सकते हैं जिसके बाद ऐप्लीकेशन के माध्यम से रंग और गुलाल से उन्हें रंग दिया जाता है। आप इन्हीं तस्वीरों को अपने दोस्तों को भेज और होली का ‘वर्चुअल लुत्फ’ उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ यदि आप कुछ कार्टून किरदारों के साथ होली खेलना चाहते हैं तो यह भी मुमकिन है। आपको करना इतना है कि ‘इंडिया प्रेस डॉट ओआरजी’ पर लॉग इन करना है जहां ‘इंटरएक्टिव होली’ ऐप्लीकेशन में आपके सामने कुछ कार्टून किरदारों की फेहरिस्त होगी। इनमें से किसी को भी चुनकर आप ऐनिमेशन के जरिए उन्हें पिचकारी और गुलाल से रंग सकते हैं और अपना स्कोर भी बढ़ा सकते हैं। साथ ही फेसबुक एवं आर्कुट जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर होली की शुभकामनाएं देने के लिए अभी से ही ई-ग्रीटिंग्स का दौर शुरु हो चुका है। इन ई शुभकामना संदेशों में आप अपने दोस्तों की वॉल पर एनिमेटेड पिचकारी और रंग-बिरंगे गुलाल उड़ेल सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग विशेषज्ञ और मोहल्ला लाइव के मॉडरेटर अविनाश दास कहते हैं कि इंटरनेट की लोकप्रियता के कारण रिश्तों की गर्माहट फिर से लौटने लगी है। उनका कहना है कि आम तौर पर लोग त्यौहारों को अपनों के साथ ही मनाना चाहते हैं और घर से दूर नौकरी कारोबार या पढ़ाई करने वाले लोग भी त्यौहारों पर अपनों के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन वक्त के साथ-साथ व्यक्ति की मजबूरियां इस कदर बढ़ती जा रही हैं कि लोग उत्सवों पर भी अपने गांव-घर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में वर्चुअल स्पेस पर लोग आपस में जुड़ सकते हैं और इन माध्यमों से त्यौंहार मना सकते हैं। वहीं साइबर गुरु पीयूष पांडे इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है कि वर्चुअल होली औपचारिकता मात्र ही है। यह मनोरंजन तो प्रदान कर सकता है पर होली का आत्मीय माहौल नहीं दे सकता। पीयूष का कहना है कि ऐसे ऐप्लीकेशन वेबसाइट द्वारा यूजर को वेबसाइट पर ज्यादा समय तक जोड़े रखने के लिए ईजाद किए जाते हैं। इंजीनियरिंग के छात्र कनिष्क प्रताप का कहना है कि इस बार वह अपने दोस्तों से दूर हैं तो वह अपने दोस्तों को इन ऐप्लीकेशन का प्रयोग करके ही रंग लगाने के लिए तैयार भी हैं।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:02 PM
भारत को पाक न्यायिक आयोग के जल्द देश की यात्रा पर आने की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान में मुंबई पर 26 नवंबर को हुए हमले से जुड़े मामले में अदालती कार्यवाही में लंबे विलंब से निराश भारत को उम्मीद नहीं है कि पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक की ओर से घोषणा किए जाने के बावजूद उस देश का न्यायिक आयोग इस मामले की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों का बयान दर्ज करने के लिए जल्द इस देश की यात्रा पर आएगा।
मलिक द्वारा हाल में की गई उस घोषणा को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों में संशय है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग 12 मार्च को भारत जाएगा। इस संशय की वजह यह है कि पूर्व में इस तरह की घोषणा करने के बावजूद आयोग भारत नहीं आया है। पाकिस्तान विगत दो वर्षों से कहता रहा है कि 26 नवंबर के हमले से संबंधित मामले में न्यायिक प्रक्रिया को उसके तार्किक अंजाम तक ले जाने के लिए भारत में मामले के जांच अधिकारी रमेश महाले, इस मामले में पकड़े गए एकमात्र जिंदा आतंकवादी अजमल आमिर कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट का बयान लेने के लिए आयोग का भारत जाना जरूरी है। एक अधिकारी ने कहा कि कई बार तारीखों की घोषणा करने के बावजूद वे किसी न किसी कारण का हवाला देकर भारत आने में विफल रहे हैं। पिछली बार उन्होंने फरवरी के पहले हफ्ते में होने वाली अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द कर दी थी। हमें नहीं लगता कि पाकिस्तानी आयोग जल्द आने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के गृह सचिवों की गत 29 मार्च 2011 को वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया था कि चार हफ्ते के भीतर पाकिस्तान से न्यायिक आयोग की यात्रा की तारीख की सूचना भारत को दे दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आयोग को भारत भेजने में पाकिस्तान की अक्षमता ने उसकी मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और रावलपिंडी की अदालत में सात संदिग्धों के खिलाफ मुंबई हमले के सिलसिले में चलाए जा रहे मुकदमे के लिए अनिश्चितता पैदा हो गई है। इन सात संदिग्धों में लश्कर-ए-तय्यबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:05 PM
चीन ने रक्षा बजट में की भारी वृद्धि
अमेरिका और जापान ने जताई चिंता

बीजिंग। चीन ने रविवार को ऐलान किया कि वह इस वर्ष रक्षा क्षेत्र में 1064 अरब डॉलर की भारी धनराशि खर्च करेगा। रक्षा बजट में 112 फीसदी की यह वृद्धि पड़ोसी देशों तथा अन्य देशों के बीच एशिया प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती सैन्य ताकत और दबदबे को लेकर चिंता पैदा कर सकती है। रक्षा बजट में इस भारी वृद्धि की घोषणा करते हुए चीनी संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की 11वीं बैठक के पांचवें सत्र में प्रवक्ता ली झाओशिंग ने कहा कि चीन की सीमित सैन्य ताकत का मकसद अपनी संप्रभुत्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना है। इससे अन्य देशों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा। गौरतलब है कि 20 लाख 30 हजार की दुनिया की सबसे बड़ी सेना रखने वाला कम्युनिस्ट देश पिछले दशकभर से हर साल अपने रक्षा बजट में भारी वृद्धि करता आ रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि रक्षा क्षेत्र में चीन का खर्च उसके रक्षा बजट के आंकड़ों से कहीं अधिक है। चीन ने पिछले साल ही अपने पहले विमानवाहक पोत का अनावरण किया था। पूर्व सोवियत संघ कालीन यह पोत चीनी नौसेना की मारक क्षमता में इजाफा करेगा। रक्षा बजट में वृद्धि का बचाव करते हुए ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार आर्थिक विकास के साथ रक्षा विकास में समन्वय के सिद्धांत को अपना रही है । उन्होने कहा कि चीन देश के रक्षा बजट को उसकी राष्ट्रीय रक्षा तथा आर्थिक विकास की जरूरतों के अनुसार आकार दे रहा है। साउथ चाइना सी के लगभग पूरे क्षेत्र पर अपने दावे को लेकर चीन के वियतनाम , फिलीपींस, ताइवान, ब्रुनेई और मलेशिया जैसे देशों के साथ तनावपूर्ण संबंध हैं। यूरोपीयन थिंक टैंक जेन ने हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया था कि चीन वर्ष 2015 तक अपने रक्षा बजट में भारी वृद्धि करेगा और यह भारत तथा दस अन्य एशियाई देशों के संयुक्त रक्षा बजट को भी पीछे छोड़ देगा। चीन ने हालांकि इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे कल्पना मात्र बताया था। ली ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी राष्ट्रीय रक्षा नीति का अनुसरण करता है जो प्राकृतिक रूप से रक्षात्मक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में चीन रक्षा क्षेत्र में 670 अरब युआन (106 4 अरब डॉलर) खर्च करेगा जो पिछले वर्ष 92 अरब डॉलर के रक्षा बजट के मुकाबले 144 अरब डॉलर अधिक है। चीन ने पिछले साल इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा पर 100 अरब डॉलर खर्च किया था। ली ने कहा कि हमारा विशाल भू-भाग तथा लंबी तट रेखा है लेकिन अन्य प्रमुख देशों के मुकाबले हमारा रक्षा खर्च काफी कम है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के दो फीसदी के सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले चीन के मामले में यह वर्ष 2011 में केवल 13 फीसदी था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 07:12 PM
न्यूट्रिआंस की गति को प्रकाश से तेज साबित करने के लिए फिर होगा प्रयोग

नई दिल्ली। ब्रह्मांड की उत्पत्ति और उसके अस्तित्व पर बना रहस्य वैज्ञानिकों के लिए आज भी पहेली बना हुआ है, यूरोपीय परमाणु शोध संगठन ‘सर्न’ की ओर से आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत से उलट ‘न्यूट्रिआंस’ की गति को सबसे तेज बताए जाने पर अभी भी संशय बरकरार है। संगठन अब मई में फिर से इस प्रयोग को दोहराएगा। सर्न ने पिछले वर्ष दावा किया था कि उसने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत में प्रकाश की गति को सबसे तेज बताए जाने से उलट ‘न्यूट्रिआंस’ तत्व की खोज की है जिसकी गति प्रकाश से तेज है। हालांकि वैज्ञानिकों के एक वर्ग का कहना था कि प्रयोग के दौरान बाह्य जीपीएस सिग्नल से आप्टीकल फाइबर केबल ठीक ढंग से नहीं जुड़ा था जिसके कारण ‘न्यूट्रिआंस’ की गति बढ़ गई। सर्न के प्रवक्ता जेम्स जिलिस के अनुसार इसे ध्यान में रखते हुए छोटे कंपन वाली तरंगों के आधार पर नए आंकलन के लिए मई में फिर प्रयोग किया जाएगा। जाने-माने वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् प्रो. यशपाल ने कहा कि बह्मांड की उत्पत्ति के विषय में आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को अभी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसमें कहा गया कि प्रकाश की गति सबसे तेज हैं। उन्होंने कहा कि सापेक्षता के सिद्धांत को पहले भी कई बार चुनौती दी गई लेकिन इसे सत्यापित नहीं किया जा सका। हालांकि सर्न के प्रयोग के परिणाम को देखना अहम होगा। इस विषय में लार्ज हाइड्रॉन कोलाइडर (एलएचसी) में प्रति सेकेंड लाखो तत्वों की टक्कर से इस रहस्य से पर्दा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रक्रिया इतनी दुर्लभ है कि इससे प्राप्त होने वाली किरण नई खोजों का मार्ग प्रशस्त करती है। सर्न के वैज्ञानिक क्वार्क ग्लूआन प्लाज्मा तत्व के बारे में पता लगा रहे हैं और इस पहेली का अध्ययन कर रहे है कि आज का ब्रह्मांड कैसे बना। वैज्ञानिकों के लिए ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े रहस्य लम्बे समय से कौतूहल का विषय रहे हैं। ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में लम्बे समय से अनुसंधान और प्रयोग किए जाते रहे हैं। वैज्ञानिकों का एक बड़ा वर्ग ‘बिग बैंग’ के सिद्धांत को रहस्य के समाधन के करीब पाता है। ऐसा माना जाता है कि 11 से 15 अरब वर्ष पहले ब्रह्मांड का कोई स्वरूप नहीं था और वह एक क्षेत्र में सिमटा हुआ था। इस समय पदार्थ, ऊर्जा, अंतरिक्ष और समय का वजूद नहीं था। इसी समय ब्रह्मांड अचानक फैलना शुरू हुआ और इसका विस्तार अविश्वसनीय रूप से तीव्र गति से हुआ और पदार्थ, ऊर्जा, समय एवं अंतरिक्ष वजूद में आए। टक्कर से जुड़ी इस घटना को ‘बिग बैंग’ का नाम दिया गया। ‘बिग बैंग’ के सिद्धांत की जांच के लिए कई प्रयोग किए गए। मसलन, यह कहा गया कि अगर बिग बैंग की घटना हुई होगी, तब ब्रह्मांड से जुड़ी सभी वस्तुओं को एक-दूसरे से दूर जाना चाहिए। इस विषय पर साल 1929 में एडबिन हब्बल ने स्पष्ट किया कि हमारे ब्रह्मांड में आकाश गंगाएं एक दूसरे से दूर जा रही हैं। साल 1960 में बिग बैंग के विषय में कहा गया कि अगर यह घटना हुई होगी तब टक्कर के कारण भारी मात्रा में ऊर्जा निकली होगी। 1989 में कॉस्मिक बैकग्राउंडर एक्सप्लोरर उपग्रह ने ‘कास्मिक रेडियेशन’ का पता लगाया। हालांकि, ब्रह्मांड की उत्पत्ति और इसके अस्तित्व से जुड़ी पहेली सटीक रूप से नहीं सुलझाई जा सकी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:25 PM
मनोरंजन चैनलों के लिए अच्छे हो सकते हैं एक्जिट पोल : कुरैशी

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों के बारे में आकलन करते एक्जिट पोल के नतीजों की पृष्ठभूमि में मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने आज कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण मनोरंजन चैनलों के लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं। कुरैशी ने आज सर्वेक्षणों को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि ओपिनियन पोल और एक्जिट पोल मनोरंजन चैनलों के लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकते हैं। ट्विटर पर 29 फरवरी को ही खाता खोलने वाले कुरैशी की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब टीवी चैनल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कल मतदान समाप्त होने के बाद संभावित परिणाओं और सरकार गठन के बारे में पूर्वानुमान लगाने में व्यस्त हैं। चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान तीन मार्च को पूरा होने तक एक्जिट पोल के नतीजों पर रोक लगा रखी थी। कुरैशी ने चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के आरोप पर दुख जताया। उन्होंने आज यहां कहा कि जब लोग मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं, तो दुख होता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इससे पहले चुनाव परिणामों और संभावित राजनीतिक गठबंधनों के बारे में अटकलें लगाने से मना करते हुए कहा था कि जब चुनाव समाप्त होते हैं, तो राजनीति शुरू होती है। हमारा काम निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव कराना है और हमने अपना काम अच्छी तरह से किया है।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:29 PM
राज्य सेवाओं में संघ की पैठ चिंता की बात : दिग्विजय

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को जर्मनी के तानाशाह हिटलर के जैसा बताते हुए कहा कि प्रदेश के तंत्र में और सिविल सेवाओं में संघ की पैठ होना चिंता का विषय है। वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सभा में सिंह ने कहा कि राज्य एक तरह से सांप्रदायिक शक्तियों की सफल प्रयोगशाला बन गया है जो पूरे भारत में अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उस विचारधारा से है जो नफरत का संदेश देती है। जिस तरह से हिटलर ने एक विचारधारा को अपनाकर उसे राष्ट्रवाद का रंग दिया, उसी तरह भारत में सांप्रदायिक शक्तियां इसी तर्ज पर काम कर रहीं हैं। सिंह ने कहा कि संघ की विचारधारा से जुड़ लोगों की सिविल और पुलिस सेवाओं में पैठ होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह खतरनाक सवाल है कि सैन्य खुफिया विभाग के कर्नल पुरोहित और मेजर उपाध्याय जैसे लोग किस तरह इन चीजों में हैं। हम इस तरह की विचारधारा के लोगों को आईएएस, आईपीएस और यहां तक कि न्यायपालिका जैसी संस्थागत शक्तियों में सक्रिय क्यों देखते हैं। सिंह ने संघ संचालित स्कूलों में दी जा रही शिक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि संघ के संगठन यूपीएससी के उम्मीदवारों के लिए भी कोचिंग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की जानकारी मिली है कि संघ के संगठन यूपीएससी के अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग कक्षाएं चला रहे हैं, जिन्हें यूपीएससी के सदस्य मदद देते हैं। जब आप पिछले कुछ साल में यूपीएससी के विशेषज्ञ पैनल में बुलाए गए लोगों का विश्लेषण करोगे तो इसे समझोगे और देखोगे कि इस तरह के कितने उम्मीदवारों ने आईएएस या अन्य सेवाओं में प्रवेश किया है। अल्पसंख्यकों के लिए बोलने से बहुसंख्यकों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आने सम्बंधी धारणा को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्होंने सबसे पहले 2001-02 में कहा था कि संघ के संगठन बम बनाने का प्रशिक्षण देते हैं तो उन्हें किस तरह ‘क्रेजी’ की संज्ञा दी गई थी। उन्होंने कहा कि गुजरात इस तरह की विचारधारा की प्रयोगशाला थी और यह कुछ हद तक सफल रही। कर्नाटक अब एक और प्रयोगशाला बनता जा रहा है। यदि वहां भ्रष्टाचार के मुद्दे खबरों में नहीं रहते तो यह कार्यक्रम आगे बढ़ चुका होता। सम्मेलन में पीजी नंपूतरी और गगन सेठी द्वारा गुजरात दंगों पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस दौरान माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि 2002 में गुजरात में हुई घटनाएं दर्शाती हैं कि सांप्रदायिक राजनीतिक का असर हमारे संस्थानों, हमारी पुलिस, नौकरशाही और न्यायपालिका में कितने अंदर तक घर कर गया है। वृंदा करात ने कहा कि अनुच्छेद 355 जैसे संवैधानिक प्रावधानों, जो केंद्र सरकार को आंतरिक संघर्ष तथा बाहरी हमलों से राज्यों को बचाने का अधिकार देते हैं, का इस्तेमाल गुजरात में ज्यादतियों को रोकने के लिए किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस मौके पर फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि 2002 की गलतियों को स्वीकारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुजरात में चीजों को भुलाने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी के खिलाफ गवाही देने वाले आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने कहा कि पिछला दशक ‘शर्म के 10 साल’ वाला रहा। सम्मेलन का आयोजन अनहद, जनविकास और भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन जैसे संगठनों ने किया। इसमें गुजरात दंगों पर विशेष रूप से तैयार एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:31 PM
केंद्र से 35 सेवाओं पर कर न लगाने की राज्यों की गुजारिश

नई दिल्ली। राज्यों को केंद्र द्वारा आगामी बजट में अपने सेवाकर के दायरे को बढ़ाने पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है, पर उनका कहना है कि 35 सेवाओं पर कर नहीं लगना चाहिए। इनमें एंबुलेंस, ब्यूटी पार्लर, मैरिज हॉल्स, बैंक जमा पर ब्याज, वाहनों तथा मशीनों को लीज पर देने जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस मुद्दे पर केंद्र और राज्यों के बीच व्यापक तौर पर सहमति बनने के बाद वित्त मंत्री 16 मार्च को बजट में लोगों और कारोबारों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सेवाओं को कर के दायरे में लाने की घोषणा कर सकते हैं। केंद्र ने सेवा कर व्यवस्था की नकारात्मक सूची का प्रस्ताव किया है। इसका मतलब है कि इस सूची के बाहर की सेवाओं पर कर लगेगा। राज्यों के वित्त मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में इस बारे में सहमति बनती दिखी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अगुवाई में राज्यों के वित्त मंत्रियों का समूह वस्तु एवं सेवा कर पर राज्यों और केंद्र के बीच मुद्दों की समीक्षा कर रहा है। मोदी ने यहां कहा कि अधिकार प्राप्त समिति नकारात्मक सूची के पक्ष में है। केंद्र नकारात्मक सूची ला सकता है। इसे 1 अप्रेल, 2012 से लागू किया जा सकता है। लेकिन राज्यों ने जिन 35 सेवाओं की सहमति दी है, उन्हें ही नकारात्मक सूची में रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने 35 ऐसी सेवाओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया है, जिन्हें नकारात्मक सूची में शामिल किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:32 PM
इंटरनेट के ट्रैफिक की निगरानी के लिए सरकार का ‘साइबर आंख’ का प्रस्ताव

नई दिल्ली। सरकार साइबर सुरक्षा खतरों का वास्तविक समय पर आकलन करने और इंटरनेट ट्रैफिक पर निगरानी के लिए राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र (एनसीसीसी) बनाने पर विचार कर रही है। हाल ही में एक उच्च स्तर की बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में आयोजित की गई। इस बैठक में एनसीसीसी के गठन पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में आईबी, रॉ, डीआरडीओ, गृह मंत्रालय और सेना के अधिकारियो ने हिस्सा लिया और इसमें एनसीसीसी और साइबर सुरक्षा से जुडेþ अन्य मुद्दों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक के विवरण में कहा गया है, देश में साइबर सुरक्षा के खतरे का वास्तविक समय आकलन करने के लिए बहु एजेंसी वाले एनसीसीसी की स्थापना और अग्र सक्रिय कदम उठाने के लिए एक कार्य करने योग्य रिपोर्ट या अलर्ट का निर्माण। बैठक में कहा गया कि एनसीसीसी देश के अंदर इंटरनेट के ट्रैफिक के प्रवेश और प्रस्थान बिंदू को स्कैन करेगी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:33 PM
निगरानी करना संविधान के खिलाफ : गूगल

नई दिल्ली। सर्च इंजन सुविधा उपलब्ध कराने वाली गूगल ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि आंख मूंदकर प्रतिबंध लगाना और सामग्री की निगरानी करना भारतीय संविधान के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ होगा। वेबसाइटों पर कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री परोसने के लिए अन्य 21 वेबसाइटों के साथ गूगल दीवानी मुकदमे का सामना कर रही है। प्रशासनिक सिविल जज परवीन सिंह के समक्ष दाखिल जवाब में गूगल ने कहा कि उसका मिशन दुनियाभर की सूचनाओं को संगठित करना और इसे दुनियाभर में उपलब्ध कराना है। गूगल द्वारा पेश की जा रही ज्यादातर सेवाएं, सूचना व ज्ञान के साझा इस्तेमाल पर आधारित हैं और इन पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं किया जाता। अपने खिलाफ मामले को खारिज करने की मांग करते हुए कम्पनी ने कहा कि मंचों द्वारा परोसी जा रही कुछ सामग्रियों पर आंख मूंदकर प्रतिबंध लगाना संविधान के तहत वैध नहीं होगा और यह संविधान के तहत उपलब्ध अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता के खिलाफ होगा। गूगल ने अपनी अनुषंगियों, ओरकुट व यूट्यूब की ओर से भी लिखित बयान देकर कहा कि वे उन उत्पादों व सेवाओं की पेशकश करती हैं जिन्हें विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराने के इरादे से विकसित किया गया है। अदालत मामले की अगली सुनवाई पांच मार्च को करेगी।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:34 PM
अज्ञात व्यक्ति वाड्रा के खिलाफ फोन पर भद्दी टिप्पणी कर रहा है : अल्वी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें फोन कर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि अल्वी ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी के गुप्ता के समक्ष लिखित शिकायत में कहा कि उन्हें मध्य रात्रि को फोन कर वाड्रा के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की जाती है। उनके अनुसार गुप्ता ने एक पुलिस अधिकारी को शिकायत की जांच करने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि यह अज्ञात व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से अल्वी को फोन कर रहा था।

Dark Saint Alaick
04-03-2012, 09:35 PM
दुनिया के 10 प्राचीन दर्शनीय शहरों में भारत का खजुराहो भी

नई दिल्ली। मध्यकालीन भारत की स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना कहे जाने वाले खजुराहो के विश्वप्रसिद्ध मंदिरों को अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार हफिंगटन पोस्ट ने दुनिया के देखने लायक दस प्राचीन शहरों की सूची में शामिल किया है। पोस्ट ने इस सूची में तुर्की के ‘इफेसुस’ को पहला स्थान, कंबोडिया के ‘अंकोरवाट’ को दूसरा और मैक्सिको के तेओतिहुअकान शहर को तीसरा स्थान दिया है । समाचार पत्र ने खजुराहो को सातवें पायदान पर रखा है। हफिंग्टन पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर खजुराहो के बारे में बारे में लिखा है कि संभवत: अपनी कामोत्तेजक मूर्तियों के लिए दुनियाभर में चर्चित इस प्राचीन शहर में देखने लायक और भी बहुत कुछ है। खजुराहो जाने वाले पर्यटक 10वीं और 11वीं सदी में बने और बेहद आकर्षक 22 मंदिरों को देख सकते हैं। अखबार ने लिखा है कि इन मंदिरों को मध्यकालीन भारतीय मूर्तिकला के सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों में शामिल किया जाता है। पूरे खजुराहो को देखने के लिए गंभीरता और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है, इसलिए ज्यादातर पर्यटक विश्व प्रसिद्ध मंदिरों और शाम को होने वाले बेहद भव्य ‘साउंड एंड लाइट शो’ तक खुद को सीमित रखते हैं। हफिंग्टन पोस्ट ने लिखा है कि भारत में खजुराहो की टक्कर का स्थापत्य फतेहपुर सीकरी में दिखाई देता है। यह शहर बसने के कुछ ही समय बाद खाली हो गया था और इसका निर्माण 16वीं सदी के मुगल बादशाह के लिए राजधानी के तौर पर किया गया था। यह स्थल अब पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है। पहले स्थान पर तुर्की के ‘इफेसुस’ शहर के बारे में पोस्ट ने लिखा है कि विश्व में यूनानी और रोमन सभ्यता के सबसे अच्छे खंडहरों में से कुछ यहां पर हैं। हालांकि यहां पर कुछ दिलचस्प ध्वंसावशेष हैं लेकिन यहां एक अविश्वसनीय थियेटर है जिसमें 25 हजार लोग बैठ सकते हैं। अखबार ने अंकोरवाट के बारे में लिखा है कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक, खमेर साम्राज्य की राजधानी रहा यह प्राचीन शहर औद्योगिकरण के पहले दुनिया की सबसे बड़ी बस्ती थी। आज यहां पर कई पुरातात्विक आश्चर्य मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा सुंदर अंकोरवाट का मंदिर है । मैक्सिको के तेओतिहुअकान शहर के बारे में हफिंग्टन पोस्ट ने लिखा है कि यह शहर अपने विशाल सीढ़ीदार पिरामिडों और मध्य में बने चौड़े रास्ते के लिए जाना जाता है । इसे ‘मौत का रास्ता’ भी कहा जाता है। इसे किसने बनवाया था, इसकी ठीक-ठीक जानकारी अभी नहीं हो पाई है। दुनियाभर में देखने लायक 10 प्राचीन शहरों की इस सूची में मिस्र के थेबेस को चौथा, पेरू के माचू पीचू को पांचवां, सीरिया के पालमायरा को छठवां, इटली के हरकुलानेओम शहर को आठवां, मैक्सिको के चिचेन इजजा को नौंवा और जार्डन के शहर पेट्रा को 10 वां स्थान दिया गया है।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 01:45 AM
और ज्यादा अधिकारों की जरूरत नहीं, केवल उन्हें दुरुस्त करना आवश्यक: सीईसी

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने रविवार को कहा कि चुनावों में आदर्श आचार संहिता को और अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है, जिसे वैधानिक संरक्षण देने के एक विवादास्पद कदम को सरकार ने जल्दीबाजी में वापस लिया था। कुरैशी ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि चुनाव आयोग के पास कानून के तहत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के पर्याप्त अधिकार हैं और ज्यादा अधिकारों की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाल ही में सरकार के कुछ मंत्री और नेता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण घेरे में आए। कुरैशी ने कहा कि हमें और अधिकारों की जरूरत नहीं है। आदर्श आचार संहिता पर्याप्त है। लेकिन हमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंड को और अधिक सख्त करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून के कुछ प्रावधानों को दुरुस्त करने और उन्हें आधुनिक बनाने की जरूरत है। जब कुरैशी से पूछा गया कि क्या आयोग को और अधिकारों की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि हमने दिखा दिया है कि हमारे अधिकार पर्याप्त हैं और हमने विवेकपूर्ण तरीके से उनका इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कानून के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फिलहाल जुर्माना हास्यास्पद है। उदाहरण के लिए कानून के तहत उल्लंघन के लिए केवल 500 रुपए का जुर्माना तय है, जिसे मौजूदा हकीकतों की तर्ज पर लाने के लिए संशोधन की जरूरत है। सीईसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को वैधानिक संरक्षण देना बहुत हल्का सुझाव है। जब हमें किसी अधिकार की जरूरत नहीं है तो आप हमें जबरन इसे क्यों दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता त्वरित कार्रवाई की तरह है जो उसी तरह काम करती है जैसे आग बुझाने के लिए दमकल। कुरैशी ने कहा कि यदि ऐसे मामले अदालत में जाते हैं तो छह से सात साल लगेंगे। अभी यह बहुत प्रभावी है। उन्होंने कहा कि आपने पिछले तीन-चार साल में देखा है कि कोई नफरत भरा भाषण या एक दूसरे के खिलाफ निजी हमला नहीं हुआ है। यह देश के कई कानूनों से अधिक प्रभावी है। आदर्श आचार संहिता के लिए वैधानिक संरक्षण की दलील का विरोध करते हुए सीईसी ने कहा कि यह एक विशेष दस्तावेज है जिसे राजनीतिक दलों ने चुनावों के दौरान अनुशासन के लिए खुद विकसित किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रभावी तरीके से काम कर रहा है। इसमें केवल कुछ सुधारों की जरूरत है। हाल ही में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा और श्रीप्रकाश जायसवाल को उनके विवादास्पद बयानों पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस थमाए थे। इस बीच प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले एक मंत्रिसमूह के एजेंडे में आदर्श आचार संहिता को वैधानिक संरक्षण देने पर विचार किया गया लेकिन प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों की आलोचनाओं के बाद इसे जल्दीबाजी में वापस ले लिया गया। प्रतिद्वंद्वी दलों ने सरकार पर चुनाव आयोग के अधिकारों को कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। आलोचकों की दलील थी कि आदर्श आचार संहिता को वैधानिक संरक्षण देना चुनाव में उल्लंघनों पर चुनाव आयोगों के अधिकारों को लेने और उन्हें अदालतों को देने के समान होगा जिससे बहुत विलंब होगा। इससे आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को लंबा समय मिलेगा जबकि मौजूदा प्रणाली के तहत आयोग हालात से निपटने के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर सकता है। कुरैशी ने कहा कि दुनिया आदर्श आचार संहिता को हैरानी के साथ देखती है। यह एक विशेष तरह का दस्तावेज है। किसी को आदर्श आचार संहिता का अवमूल्यन नहीं करना चाहिए। आदर्श आचार संहिता को वैधानिक संरक्षण देने के सरकार के कदम पर आपत्ति जताते हुए कुरैशी ने मौजूदा प्रणाली का ही समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 01:46 AM
इटली को अपने मरीन के खिलाफ निष्पक्ष सुनवाई होने की उम्मीद

केरल। इटली के उप विदेश मंत्री स्टीफन दे मिस्तुरा ने रविवार को कहा कि भारत में न्यायपालिका स्वतंत्र है और उनके देश को आरोपी इतालवी मरीनों के खिलाफ निष्पक्ष सुनवाई होने की उम्मीद है। केरल के तट पर पिछले दिनों इतालवी पोत के मरीनों द्वारा दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर मार डालने की घटना के सिलसिले में इन दिनों मिस्तुरा कोल्लम में हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत में न्यायपालिका स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। इसलिए हमें उम्मीद है कि न्यायाधीश दोनों पक्षों को सुनेंगे और मामले में निष्पक्ष सुनवाई होगी। इस मामले में इतालवी सरकार के हस्तक्षेप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम वही कर रहे हैं जो हमारी जगह होने पर भारतीय करते। मिस्तुरा ने कहा कि 15 फरवरी को मारे गए दोनों मछुआरों के परिवारों के साथ इटली की सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि उनके कोल्लम दौरे का उद्देश्य मारे गए दो मछुआरों में से एक, जेलेस्टिन के परिजनों के प्रति संवेदना जताना था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह जेलेस्टिन के परिजनों से नहीं मिल पाए। रविवार को जेलेस्टिन के परिजनों ने एक स्थानीय चर्च में इतालवी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से मना कर दिया था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि परिजनों को आशंका है कि सरकार या जांचकर्ताओं को सूचित किए बिना इतालवी प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर इस मामले में उन्हें न्याय मिलने में बाधा आ सकती है। मिस्तुरा ने कहा कि उनका दल शनिवार शाम यहां आया और गोलीबारी मामले में पुलिस की हिरासत में रह रहे दो इतालवी मरीनों से मिला। दोनों मरीनों पर हत्या का आरोप है। एक कैथोलिक पादरी की मदद से इतालवी दल ने जेलेस्टिन की पत्नी और दोनों बेटों से मिलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। पुलिस ने सुरक्षा आधार पर इस कदम का विरोध किया था। जेलेस्टिन के परिजनों ने भी इतालवी दल से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। कोल्लम के तट पर 15 फरवरी को जल दस्यु होने के संदेह में दो मछुआरों जेलेस्टिन और अजेश बिंगी को दो इतालवी मरीन गार्ड ने कथित तौर पर गोली मार दी थी।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 01:47 AM
राजस्थान में शराब बिक्री में लगातार उछाल, जयपुर जिला अव्वल प्रतापगढ़ सबसे नीचे

जयपुर। कभी राजा, रजवाड़ों के लिए मशहूर रहे राजस्थान में शराब का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। चालू वित्त वर्ष के दिसम्बर महिने तक प्रदेशवासी 2500.86 लाख लीटर शराब गटक चुके हैं। शराब की बिक्री में जयपुर जिला अव्वल जबकि प्रतापगढ़ में सबसे कम शराब की बिक्री हुई है। आबकारी विभाग सूत्रों के अनुसार, राज्य मेंं शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ष 2009-2010 में 2242.35 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई जबकि वर्ष 2010-2011 में 2509.72 लाख लीटर शराब बिकी और चालू वित्त वर्ष के दिसम्बर तक 2530.86 लाख लीटर शराब लोगों के हलक से उतर चुकी है। तीन महीने जनवरी, फरवरी और मार्च में शराब की बिक्री के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। राजस्थान के आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक ने कहा कि सरकार शराब पीने वालों की संख्या के आंकडे नहीं रखती, इसलिए कहना मुश्किल है कि मदिरा पीने वालों की संख्या बढ़ रही है। हां, यह जरूर है कि शराब की बिक्री बढ़ी है क्योंकि आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस के सख्त प्रबंधों के कारण अवैध शराब हरियाणा, पंजाब तथा अन्य राज्यों से राजस्थान नहीं आ पा रही है। सूत्रों के अनुसार, जयपुर जिले में मदिरा की बिक्री लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2009-2010 में 289.38 लाख लीटर, वर्ष 2010-2011 मेंं 325.32 लाख लीटर और चालू वित्त वर्ष के दिसम्बर महिने तक 306.95 लाख लीटर मदिरा की बिक्री हुई। यह बिक्री राजस्थान के अन्य जिलों में हुई बिक्री से अधिक है। उन्होंने बताया कि राज्य में सबसे कम मदिरा की बिक्री प्रतापगढ़ जिले में हुई है। प्रतापगढ़ जिले में वर्ष 2009-2010 मेंं 11.58, वर्ष 2010-2011 में 12.87 और वर्ष 2011-12 दिसम्बर तक 11.1 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई है। यह बिक्री राज्य के अन्य जिलों में हुई बिक्री से सबसे कम है। सूत्रों ने बताया कि शराब और बीयर की बिक्री में अजमेर ओर जोधपुर जिला दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य में बीयर और देशी मदिरा की बिक्री लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2009-2910 में 855.44 लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई। इसके अगले साल इसमें इजाफा हुआ और 962.26 लाख लीटर बीयर बेची गई। उन्होने बताया कि दिसम्बर 2011 तक 953.41 लाख लीटर बीयर की बिक्री हो चुकी है। इस वर्ष मार्च में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में बीयर की बिक्री गत दो साल के मुकाबले ज्यादा होगी। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2009-2010 में 949.70 लाख लीटर, वर्ष 2010-2011 में 1032.73 लाख लीटर और वर्ष 2011-2012 दिसम्बर तक 1055.56 लाख लीटर देशी मदिरा की बिक्री हुई है। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, विभाग को वर्ष 2009-2010 में मदिरा की बिक्री से दो हजार एक सौ पचास करोड़ पचहत्तर लाख रुपए, वर्ष 2010-2011 मेंं दो हजार तीन सौ तिहत्तर करोड़ पांच लाख रुपए और वर्ष 2011-2012 दिसम्बर तक मदिरा की बिक्री से दो हजार एक सौ सौलह करोड़ पांच लाख रुपए की आय हुई है।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 01:49 AM
कृष्णा ने मिस्र में टैगोर के चित्र का किया अनावरण

काहिरा। विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और मिस्र के संस्कृति मंत्री शाकिर अब्दुल हमीद ने काहिरा में संयुक्त रूप से हाउस आफ पोएट्री में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र का अनावरण किया। वर्ष 2011-2012 के दौरान टैगोर की 150 वीं जयंती के मौके पर भारतीय संस्कृति संबंध परिषद ने मिस्र को भेंट के तौर पर यह चित्र दिया है। हाउस आफ पोएट्री मिस्र के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक धरोहर भवन है जो कविता को बढावा देने को समर्पित है।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 01:55 AM
लैक्मे फैशन वीक में रेंप पर फिसली जोया मोरानी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15395&stc=1&d=1330898096

मुंबई। नवोदित अभिनेत्री जोया मोरानी लैक्मे फैशन वीक के दौरान कल रेंप पर फिसल गईं। वह डिजाइनर पायल कोठारी के परिधानों का प्रदर्शन कर रहीं थी। बहरहाल जोया ने इस बात से ज्यादा विचलित न होते हुए कहा, ‘‘मुझे पता है मैं थोड़ा फिसल गई, ठीक है। मैं भी इंसान हूं और यह होता रहता है।’’ उन्होंने उंची एड़ी के सेंडल के साथ नारंगी रंग के परिधान पहन रखे थे। जोया ने शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन ‘आलवेज कभी कभी’ से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:02 PM
आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की कमान अंजुम चोपड़ा को

नयी दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 12 मार्च से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगुआई करेंगी। मिताली को श्रृंखला के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 29 फरवरी को मुंबई में बैठक के बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया था। घरेलू श्रृंखला के दौरान भारत आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा।

टीम इस प्रकार है:

अंजुम चोपड़ा (कप्तान), मिताली राज, झूलन गोस्वामी, पूनम राउत, अर्चना दास, एस सुब्बालक्ष्मी, रीम मल्होत्रा, रूमेली धर, एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना, सुनीता आनंद, हरमनप्रीत कौर, ममता कनोजिया, सुलक्षणा नाईक और नौशीन अल खादेर।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:05 PM
भारतीय राजनीति में राहुल गांधी एक नई आवाज : अहमद

रांची। झारखंड के राज्यपाल डा. सैयद अहमद ने यहां यह कह कर सबको चौंका दिया कि भारतीय राजनीति में राहुल गांधी एक नई आवाज बनकर उभरे हैं। अहमद ने कल यहां राजभवन में संसदीय राजनीतिक कोश नामक पुस्तक के विमोचन के लिये आयोजित कार्यक्रम में उस समय सबको चौंका दिया, जब उन्होंने साफगोई से कहा, ‘‘देश की राजनीति को एक नई दिशा की आवश्यकता है और राहुल गांधी देश की राजनीति में एक नई आवाज बन कर उभरे हैं, जिनसे सभी को बडी उम्मीदें हैं।’’ चन्द्रेश्वर कुमार द्वारा बिहार और झारखंड विधानसभा के पिछले साठ वषों के इतिहास के प्रमुख विधायकों और नेताओं के जीवन और कार्य के बारे में लिखी गयी इस पुस्तक के विमोचन के बाद अपने संबोधन में जब राज्यपाल देश की राजनीति में युवाओं के शामिल होने की आवश्यकता बता रहे थे उसी समय उन्होंने राहुल गांधी के बारे में यह टिप्पणी की। बाद में इस बारे में कुछ वरिष्ठ कांगे्रस नेताओं और राजनीतिज्ञों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कभी कभी नहीं चाहते हुये भी हो जाता है और निश्चित तौर पर राज्यपाल ने जानबूझ कर यह बात नहीं की है। राज्यपाल अहमद ने इस अवसर पर कहा कि सियासत कई स्थानों पर खिद्मत न होकर तिजारत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के नौजवानों को बडी संख्या में सियासत में शामिल होना चाहिये क्योंकि अपने को संवारने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी है कि वह देश की तकदीर भी संवारें।‘‘
राज्यपाल अहमद ने कहा कि लोगों को अपने देश को भी संवारना चाहिये । उन्होंने स्पष्ट किया कि संवारने से यह कतई मतलब नहीं है कि अपनी धन सम्पत्ति बढाओ, बल्कि उनका आश्य है कि अपना तथा देश का समग्र विकास करना चाहिये । उन्होंने कहा कि मुंबई के नागपाड़ा इलाके से वह आठ बार विधानसभा चुनाव जीते हैं और ऐसा वह एक आम कार्यकर्ता बनकर लोगों को काम करने के कारण ही कर सके हैं । इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने मीडिया से राजनीति के अच्छे लोगों और उनके अच्छे कार्यों को भी जनता के सामने लाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि मीडिया संसदीय कार्यवाहियों में हंगामे को महत्व देना बंद कर दे तो संसद और विधानसभाओं में अधिकतर हंगामे बंद हो जायेंगे। शुक्ला ने आरोप लगाया कि आज अधिकतर नेता मीडिया के माध्यम से सस्ता प्रचार पाने के लिये ही संसदीय और विधायी कार्यों में हुडदंग करते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी नेताओं में मीडिया के इशारों पर काम करने की प्रवृत्ति की बात कही और मीडिया और राजनीतिज्ञों से मिलजुल कर इस प्रवृत्ति पर काबू पाने का आह्वान किया। विधानसभाध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने भारतीय लोकतंत्र की प्रशंसा करते हुये कहा कि भारत की पहचान यहां का लोकतंत्र है और इसको मजबूत करने के लिये सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होगा।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:19 PM
गुजरात : देह व्यापार के लिए बदनाम गांव में होगा लड़कियों का सामूहिक विवाह

अहमदाबाद। गुजरात के वाडिया गांव में सरानिया समुदाय की लड़कियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा ताकि यहां की महिलाओं के जीवन में सामाजिक क्रांति लाई जा सके। इस गांव में परिवार की आजीविका की खातिर देह व्यापार करने की ‘परंपरा’ है। लड़कियों का सामूहिक विवाह गैर सरकारी संगठन ‘विचारत समुदाय समर्थन मंच’ (वीएसएसएम) के पांच साल से अधिक समय के अथक प्रयासों का नतीजा होगा। वीएसएसएम की समन्वयक मित्तल पटेल ने बताया, ‘‘विवाह का मतलब है कि युवतियों को देह व्यापार के परंपरागत धंधे से बचाया जाएगा। यहां चलन है कि एक बार अगर लड़की की सगाई हो जाए या विवाह हो जाए तो उसे देह व्यापार के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।’’ पटेल ने कहा, ‘‘सामूहिक विवाह के लिए भेजे गए शुरूआती आमंत्रणों में हमने लिखा है कि सात युवतियों का विवाह किया जाएगा जबकि आठ अन्य लड़कियों का भी विवाह किया जाएगा। आज तक तो यह तय है कि आठ लड़कियों का विवाह होगा और उसी दिन 24 लड़कियां सगाई के लिए तैयार हो गई हैं।’’ सामूहिक विवाह 11 मार्च को होगा।
वाडिया बनासकांठा जिले के थारड ब्लाक का एक छोटा सा गांव है जहां गैर अधिसूचित जनजाति में आने वाले सरानिया समुदाय के लोग रहते हैं। इस गांव की महिलाएं पीढियों से परिवार की आजीविका के लिए देह व्यापार करती रही हैं। अक्सर इस गांव को ‘देह व्यापार करने वाली महिलाओं का गांव’ भी कहा जाता है। इस समुदाय की महिलाएं विभिन्न कारणों जैसे सामाजिक दबाव, गरीबी के चलते या फिर जबरदस्ती देह व्यापार करती हैं। परिवार के पुरूष अक्सर महिलाओं की आमदनी पर गुजारा करते हैं और उनके लिए ग्राहक भी लाते हैं। पटेल ने कहा ‘‘सामूहिक विवाह से इस समुदाय की महिलाओं के लिए सामाजिक क्रांति आ सकती है, साथ ही पीढियों से चली आ रही एक नकारात्मक परंपरा का अंत भी हो जाएगा।’’ वीएसएसएम के सदस्यों ने सरानिया समुदाय के युवकों को भी समझाया है कि वे विश्वास जगा कर युवतियों से विवाह करें। समझा जाता है कि गांव में करीब 100 महिलाएं देह व्यापार में लिप्त हैं। पटेल ने कहा ‘‘हमने उनसे यह नहीं कहा है कि वह गलत कर रही हैं। वह बहुत मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाती हैं। हमने तो उन्हें आजीविका के अन्य विकल्प बताए हैं। वर्ष 2006 में हमने गांव में काम शुरू किया और तब से हालात में सुधार हुआ है।’’ सरकार ने भी सरानिया समुदाय की महिलाओं के लिए पुनर्वास कार्यक्रमों का वादा किया है।
बनासकांठा जिले के कलेक्टर जे बी वोरा ने बताया ‘‘इन युवतियों के सामूहिक विवाह से सरानिया समुदाय की महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और उन्हें बहुत फायदा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण आयोजन इस समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश है। इन महिलाओं के लिए काम करने वाले संगठनों को हम लगातार समर्थन देते रहेंगे।’’ वोरा ने बताया कि सरानिया महिलाओं के पुनर्वास कार्यक्रम की भी योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों ने महिलाओं को देह व्यापार से बाहर निकालने की कोशिश की थी लेकिन विभिन्न कारणों से ये प्रयास सफल नहीं हो पाए। सरानिया समुदाय वास्तव में राजस्थान का रहने वाला है। माना जाता है कि उनके वंशज शाही सेनाओं के लिए हथियार बनाते थे और शस्त्रों की देखरेख भी करते थे। चूंकि सेना को अक्सर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता था इसलिए सरानिया समुदाय भी उनके साथ साथ जाता था। गुजरात पहुंचने के बाद इस समुदाय ने चाकू छुरे की धार तेज करने का काम अपना लिया और उन्हें ‘सरन’ नाम दिया गया। ‘सरन’ चाकू छुरे की धार तेज करने के लिए प्रयुक्त होने वाला औजार है।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:22 PM
कौन मनाएगा होली, कौन सहेगा सियासी वनवास

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चुनावी इम्तेहान के नतीजों की घड़ी नजदीक आने के साथ ही अपने जीवन की निर्णायक राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे कई सियासी नेताओं और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों की तेज होती धुकधुकी के बीच लाख टके का सवाल यह है कि कौन होली मनाएगा और किसे मिलेगा सियासी वनवास। बेशक, उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव कई राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के लिये साख का सवाल हैं। इन दलों में कांग्रेस, भाजपा, सपा और सत्तारूढ बसपा भी शामिल है। मतगणना के दूसरे ही दिन होली का त्यौहार है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि लोकतंत्र के पर्व में होली का रंग किस पर बरसेगा। कहना गलत नहीं होगा कि ये चुनाव कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लिये इज्जत का सवाल हैं और बिहार के कड़वे अनुभव के बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में राहुल अपना जीवट साबित करने की उत्कंठा लेकर उतरे थे और लोगों के जेहन में यह बात छप सी गयी है कि निश्चित रूप से इस चुनाव के नतीजों से राहुल की सियासी क्षमता का आकलन हो जाएगा। सपा के लिये भी राज्य विधानसभा चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं। बाबरी मस्जिद विध्वंस के जिम्मेदार माने जाने वाले कल्याण सिंह को गले लगाने की कीमत वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मुसलमानों की नाराजगी के रूप में चुकाने वाली यह पार्टी इस बिरादरी से माफी रूपी ‘डैमेज कंट्रोल’ के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रही है। अब मुसलमानों ने सपा को किस हद तक माफ किया है, यह कल चुनाव नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा।
वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में जनता की नाराजगी से बेजार भाजपा के लिये कल के नतीजे कितने मायने रखते हैं, यह उसके नेताओं से बेहतर शायद ही कोई जान सकेगा। विधानसभा चुनाव से करीब डेढ माह पहले तक सबसे ‘बेदाग’ पार्टी दिख रही भाजपा ऐन वक्त पर राज्य में हजारों करोड़ रुपए के एनआरएचएम घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को गले लगाकर अपनों की ही आलोचना से घिर कर मुसीबत में फंस गयी। भाजपा हमेशा कहती रही कि उसने जातिवाद आधारित राजनीति वाले इस राज्य में जातीय समीकरणों को साधने मात्र के लिये कुशवाहा को पार्टी में लिया। अब उसकी इस दलील को जनता ने किस ढंग से समझा, यह भी कल जाहिर हो जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में 206 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत के साथ सत्तारूढ हुई बसपा इस चुनाव में अपने ताज को बरकरार रखने के दावे कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार के नये-नये तरीके ईजाद करने और खराब कानून व्यवस्था के आरोपों से घिरी इस पार्टी पर अब जनता को कितना विश्वास रह गया है, यह भी कल पता लग जाएगा। राज्य में वर्चस्व के बजाय कमोबेश वजूद की लड़ाई लड़ रही सियासी पार्टियों ने सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और जनता ने भी अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए प्रदेश के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा 59 फीसद मतदान भी किया। अब देखना यह है कि कल उंट किस करवट बैठता है।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:25 PM
अनिल कपूर की अगली फिल्म में सोनम के काम करने की संभावना

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर ‘आयशा’ के बाद एक अन्य नायिका प्रधान फिल्म बनाने की तैयारी में हैं जिसमें शायद उनकी बेटी सोनम भी काम कर सकती हैं। अनिल ने यहां कल शाम आयोजित ‘लवासा वीमेन्स ड्राइव’ के दौरान संवाददाताओं से कहा ‘‘एक बार फिर मैं महिलाओं पर केंद्रित फिल्म बनाने जा रहा हूं जिसके बारे में जल्द ही आपको बताउंगा। रिया इस फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस फिल्म में सोनम भी होंगी, अनिल ने कहा ‘‘यह रिया पर निर्भर करता है क्योंकि वह कलाकारों के मामले में बहुत सोच समझ कर फैसला करती हैं। अगर उन्हें लगेगा कि सोनम को लेना उचित होगा तो वह जरूरत काम करेगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘बॉलीवुड में महिलाओं पर केंद्रित फिल्म बनाने की जरूरत है। मैंने ऐसी ही एक फिल्म ‘आयशा’ बनाई है और इस पर मुझे गर्व है। मैंने महिलाओं पर बनी कुछेक फिल्मों में काम किया है। मुझे लगता है कि हम पुरूषों को महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों का समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।’’ अनिल ने कहा ‘‘मैंने देखा है कि सफल हो चुके पुरूष महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों में काम करके बहुत खुश नहीं होते। हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक फिल्म ‘मदर इंडिया’ भी है जो महिला केंद्रित थी। यह फिल्म आज भी याद की जाती है।’’
52 वर्षीय अनिल कपूर ने अपनी छोटी बेटी रिया के साथ मिल कर ‘आयशा’ बनाई थी। वर्ष 2010 में बनाई गई यह फिल्म 1815 के ब्रिटिश उपन्यास ‘एम्मा’ पर आधारित थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं सोनम और अभय देओल की थीं। यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर सफल नहीं रही। ‘समय....दूरी....गति’ की अवधारणा पर आधारित ‘लवासा वीमेन्स ड्राइव’ में मौजूद अनिल ने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को समय समय पर जांच करानी चाहिए। इस आयोजन का उद्देश्य ‘सर्विकल कैंसर’ के बारे में जागरूकता फैलाना है। अनिल ने कहा ‘‘जब कोई लड़की या महिला 20 साल की हो चुकी होती है तो उसे लगातार जांच करानी चाहिए। शुरूआत में पता चलने पर कैंसर का इलाज हो सकता है। इसके लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि कैंसर को रोका जा सके, उसे नियंत्रित किया जा सके।’’ उन्होंने कहा ‘‘मुझे लगता है कि महानगरों की तुलना में देश के अंदरूनी भागों में रह रही महिलाओं के बीच कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है।’’

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 04:42 PM
पुतिन ने जीता रूस का राष्ट्रपति चुनाव
छठे राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार सम्भालेंगे पद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15396&stc=1&d=1330951323

मास्को। रूस की सत्तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी के पोस्टर ब्वॉय व्लादिमीर पुतिन ने भारी मतों से देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। पुतिन रूस के छठे राष्ट्रपति होंगे। पहले भी दो बार राष्ट्रपति रह चुके पुतिन यह पद संभालने वाले तीसरे व्यक्ति होंगे। उनके अतिरिक्त बोरिस येल्तसिन भी दो ही बार राष्ट्रपति रहे हैं। पुतिन सात मई को शपथ ग्रहण करेंगे। रूस के रशिया टुडे टेलीविजन नेटवर्क ने देश के चुनाव आयोग के प्रमुख व्लादिमीर चुरोव के हवाले से पुतिन की जीत की पुष्टि की। चुरोव ने बताया कि आयोग ने 99 फीसदी मतों की गणना पूरी कर ली है और इसमें हिसाब से पुतिन को लगभग 63.7 फीसदी मत मिले हैं। चुरोव ने स्पष्ट किया है कि चूंकि पुतिन ने इतने भारी मतों से देश के सर्वोच्च पद पर अपनी दावेदारी दर्ज की है इसलिए अब चुनाव के दूसरे चरण को अंजाम देने की आवश्यकता नहीं होगी। रूसी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गेन्नादी झिगानोव को इस चुनाव में 17.19 फीसदी मत मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। पुतिन और झिगानोव के अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव समर में उतरे उद्योगपति मिखाइल प्रोखोरोव ने 7.87 फीसदी मतों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। दक्षिणपंथी दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के व्लादिमीर झिरीनोवस्की ने 6.23 फीसदी मतों के साथ चौथा और सोशल डेमोक्रेटिक दल जस्ट रशिया पार्टी के सेर्गेई मिरोनोव ने 3.85 फीसदी मतों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नतीजों से पहले आ रहे जनमत सर्वेक्षणों एग्जिट पोल के नतीजों में भी पुतिन के भारी अंतर से जीत दर्ज कराने की बात कही गई थी। पुतिन और रूस के निवर्तमान राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने रात को मानेझनाया चौक पर जमा हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में जीत हासिल की है। पुतिन ने चुनाव के पहले चरण में जीत दर्ज कराकर स्पष्ट किया है कि रूसी जनता के बीच अभी भी उनके करिश्माई व्यक्तित्व की जलवा बरकरार है। रूस में केवल एक बार 1996 के राष्टÑपति चुनाव में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थीं जब चुनाव के दूसरे चरण को कराने की आवश्यकता महसूस हुई थी। रूस में 1996 के राष्ट्रपति चुनाव के समय स्वतंत्र उम्मीदवार बोरिस येल्तसिन को चुनाव के पहले चरण 35.8 फीसदी मत प्राप्त हुए थे और झिगानोव को 32.5 फीसदी मत। चुनाव के दूसरे चरण के बाद येल्तसिन को 54.4 फीसदी और झिगानोव को 40.7 फीसदी मत हासिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष रूस में पिछले वर्ष दिसंबर में संसद के निचले सदन डयूमा के लिए हुए चुनावों में पुतिन के दल यूनाईटेड रशिया पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद रूसी विपक्ष अपूर्व ढंग से एकजुट होकर सड़कों पर उतर आया था। विपक्ष ने चुनावों में धांधलियों का आरोप लगाकर दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी। पुतिन ने चुनावों को लेकर एक सुधारात्मक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनावों में 90 हजार मतदान केन्द्रों पर वेबकैमरे लगाने का आदेश दिया था। हालांकि स्वतंत्र चुनावी विश्लेषण एजेंसी गोलोस को मिली शिकायतों की सूची में बहुत से मतदान केन्द्रों के कैमरों के काम नहीं करने की बात कही गई थी। गोलोस ने चुनावी अनियमितताओं से जुड़ी हजारों शिकायतें मिलने की बात कही थी। अपनी जीत की घोषणा करते हुए 59 वर्षीय पुतिन ने रूसी ध्वज और बैनरों के साथ क्रेमलिन के बाहर एकत्र अपने हजारों समर्थकों से कहा कि उन्होंने खुली और ईमानदार लड़ाई में जीत हासिल की है। मौजूदा राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ थोड़े समय के लिए बाहर निकलकर पुतिन ने देश के विभिन्न कोनों से आए अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। पुतिन ने कहा कि मैंने आपसे वादा किया था कि हम जीतेंगे और हम जीत गए। यह कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि हम खुली और ईमानदार लड़ाई में जीत गए हैं। हमने साबित कर दिया कि कोई भी हम पर कुछ भी थोप नहीं सकता।

Dark Saint Alaick
05-03-2012, 05:15 PM
सरकार ने कपास निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, घरेलू मिलों को हो सकता है फायदा

नई दिल्ली। सरकार ने आज कपास के निर्यात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया ताकि घरेलू बाजार में इसकी आपूर्ति बढाई जा सके। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा ‘‘कपास के निर्यात पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है।’’ अधिसूचना में कहा गया कि पंजीकरण प्रमाण पत्रोंं के एवज में किए जाने वाले निर्यात की भी इजाजत नहीं होगी। भारत ने चालू विपणन वर्ष (अक्तूबर-सितंबर) में अब तक 85 लाख गांठ :170 किलोग्राम प्रति गांठ: का निर्यात किया है, जबकि 2010-11 के दौरान 66 लाख गांठ का निर्यात किया गया था। कपास परामर्श बोर्ड (सीएबी) ने 2011-12 के सत्र में 355 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान जाहिर किया था। अगस्त में सरकार ने कपास के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया था और सितंबर 2011 को ओजीएल के तहत निर्यात की मंजूरी दी थी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 01:06 AM
इडुक्की में भूकम्प का हल्का झटका

तिरुवनंतपुरम। इडुक्की जिले में मुल्लापेरियार बांध से सात किलोमीटर दूर उलुप्पुनी में हल्का भूकम्प आया। रात करीब सवा बारह बजे आए इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.1 मापी गई। पिछले 10 महीने में मुल्लापेरियार बांध के आसपास भूकम्प का यह 33 वां झटका है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:52 AM
दिल्ली और आसपास के शहरों में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में सोमवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिससे घबरा कर लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी और इसका केंद्र हरियाणा के बहादुरगढ़ में था। दोपहर करीब एक बजकर 11 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके दिल्ली और इसके आसपास बसे, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तथा नोयडा शहरों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सतह से नौ किमी की गहराई पर था। इसके झटके दस सेकंड से कम समय तक महसूस किए गए। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.9 थी और इसका केंद्र दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित बहादुरगढ़ में था। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण द्वारा की गई सीस्मिक जोन मैपिंग के अनुसार दिल्ली देश के 30 शहरों में शामिल है जो जोन चार में आते हैं। यह तेज भूंकप वाला क्षेत्र है। पिछले साल सितंबर के बाद से दिल्ली में यह भूकंप का तीसरा झटका है। दिल्ली में पिछले साल 18 सितंबर को रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया था। इसका केंद्र सिक्किम नेपाल सीमा के निकट था। गत वर्ष आठ सितंबर को रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया था। इसका केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:52 AM
धूजी जयपुर की धरती
जयपुर, आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके

जयपुर। जयपुर और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकम्प के हलके झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भूकम्प की तीव्रता 4.9 आंकी गई। भूकम्प से किसी प्रकार की हानि होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:53 AM
भुट्टो मामला : सुप्रीम कोर्ट का मुशर्रफ के घर पर नोटिस चिपकाने का आदेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रशासन को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के घर पर एक नोटिस चस्पा करने का निर्देश दिया। नोटिस में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के सम्बंध में दूसरी प्राथमिकी दर्ज किए जाने की अपील पर मुशर्रफ का जवाब मांगा गया है। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने भुट्टो के पूर्व प्रोटोकाल अधिकारी असलम चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किया। याचिका में मुशर्रफ तथा 12 अन्य के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज किए जाने की अपील की गई है। पीठ ने कहा कि याचिका पर मुशर्रफ का जवाब मांगने के लिए उनके इस्लामाबाद स्थित घर पर एक नोटिस चस्पा किया जाए। इस समय आत्म निर्वासन में दुबई और लंदन में रह रहे पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ ने शीर्ष अदालत द्वारा पिछले माह जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है । हालांकि पंजाब प्रांत के महाधिवक्ता ने रावलपिंडी में पुलिस अधिकारियों की ओर से सौंपे गए जवाब में कहा कि पहली प्राथमिकी की मौजूदगी में दूसरी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती।
महाभियोजक ने बताया कि पहली प्राथमिकी से सम्बंधित आरोपपत्र भी आतंकवाद विरोधी अदालत में मौजूद है जो हत्याकांड में शामिल होने के आरोपी सात संदिग्धों के मामले की सुनवाई कर रही है। अभियोजकों ने अदालत को बताया कि मुशर्रफ, गृह मंत्री रहमान मलिक और पूर्व कानून मंत्री बाबर एवान सहित प्रतिवादियों ने अदालती आदेशों के बावजूद अपने जवाब दाखिल नहीं किए हैं। अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अटार्नी जनरल के माध्यम से एवान को ताजा नोटिस भेंजें। अदालत ने इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों सौद एजाज तथा खुर्रम शाहजाद को पंजाब पुलिस प्रमुुख के जरिए नोटिस भेजे जाने का भी निर्देश दिया। एजाज और शाहजाद उन सात संदिग्धों में शामिल हैं जिन पर भुट्टो की हत्या के सम्बंध में मुकदमा चल रहा है । उन्हें भुट्टो को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरते जाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। बेनजीर की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को सम्बोधित किए जाने के बाद आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने संघीय जांच एजेंसी की मामले में उसे पक्ष बनाए जाने की अपील को भी स्वीकार कर लिया और सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:53 AM
स्वदेश लौटीं सोनिया गांधी

नई दिल्ली। नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए 27 फरवरी को विदेश गर्इं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को यहां लौट आर्इं। सोनिया उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले ही लौट आर्इं हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में अपनी पार्टी के लिए व्यापक प्रचार किया था। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी नियमित जांच के लिए विदेश गर्इं थी। सोमवार को वह लौट आर्इं हैं और वह पूरी तरह ठीक हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:54 AM
अमेरिका ने आयोजित की राष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप

न्यूयार्क। न्यूयार्क में आयोजित योग चैम्पियनशिप में अमेरिका के 150 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपने लचीलेपन, संतुलन और योग क्रियाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। अमेरिकी योग संघ ने राष्ट्रीय योग आसन चैम्पियनशिप के नवें संस्करण का आयोजन इस सप्ताहांत मैनहटन में किया था जिसमें 32 अमेरिकी राज्यों से बच्चों समेत विभिन्न आयुवर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। अमेरिकी योग संघ की संस्थापक राजश्री चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा में नैतिक अनुशासन अथवा ध्यान के पहलू पर गौर नहीं किया गया बल्कि आसनों के आधार पर निर्णय लिया गया। चौधरी ने बताया कि हम चाहते हैं कि किशोर वय के लोग इस विधा को अपनाएं। ऐसी प्रतिस्पर्द्धा से योग के लाभ के बारे में जागरूकता फैलेगी तथा यह संदेश जाएगा कि योग केवल ध्यान अथवा आध्यात्म नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए अमेरिकी स्कूल योग को खेल के रूप में शामिल करें। यही नहीं वह चाहती हैं कि इसे ओलिंपिक खेल में भी शामिल किया जाए। प्रसिद्ध योग गुरु विक्रम चौधरी की पत्नी राजश्री ने कहा कि खेल की तरह लाभ मिलने के अलावा योग उनके जीवन के अन्य पहलुओं में भी लाभप्रद रहेगा। विक्रम चौधरी ने ताप योग शुरू किया है जो 104 डिग्री फारेनहाइट तापमान वाले कमरे में सिखाया जाता है। प्रतिभा को तकनीकी दक्षता, शारीरिक प्रदर्शन, संतुलन तथा लचीलेपन से आंका गया। प्रतिभागियों को तीन मिनट में सात आसन दिखाने थे। इसमें शीर्षासन, धनुषासन, ताड़ासन और शरीर के लचीलेपन को दर्शाने वाले आसन शामिल थे। फ्लोरिडा की पूर्व नृत्यांगना अफटन कारावे ने महिलाओं की प्रतियोगिता जीती जबकि न्यूयार्क के योग गुरु जारेद मैक्कन पुरुष वर्ग में विजेता रहे। ये दोनों लॉस ऐंजिलिस में जून में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, विष्णु चरण घोष कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:54 AM
उषा देगी विश्व पानी मंच में व्याख्यान

नई दिल्ली। राजस्थान की 36 वर्षीय एक महिला को फ्रांस के बंदरगाह नगरी मार्सिली में आगामी 14 मार्च से शुरू होने वाले विश्व पानी मंच में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह महिला कभी मैला ढोने का काम करती थी। अलवर की रहने वाली उषा चाउमार पानी और साफ-सफाई पर विशेषज्ञों और विचारकों के सबसे बड़े सम्मेलन में हाथ से मैला ढोने और सफाई में महिलाओं की भूमिका पर व्याख्यान देगी। सुलभ इंटरनेशनल के डा. बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि विश्व पानी मंच ने अलवर की उषा को मर्सिली बुलाया है ताकि वह दुनिया को सैकड़ों महिलाओं को दर्द और पीड़ा से मुक्ति दिलाने के बारे में बता सके। उन्होंने बताया कि सुलभ ने ही उन्हें हाथ से मैला ढोने के काम से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:55 AM
राष्ट्रमंडल खेल घोटाला: अदालत ने स्विस कंपनी की याचिका खारिज की

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाला मामले में आरोपी स्विट्जरलैंड की कंपनी स्विस टाइमिंग की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। याचिका में कंपनी के खिलाफ किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई करने से निचली अदालत पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था। स्विस कंपनी ने याचिका में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश द्वारा कंपनी के खिलाफ कदम उठाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने जांच एजेंसी की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया, जिसमें कहा गया था कि कंपनी को मामले में उपस्थित होने के लिए प्रक्रिया के तहत सम्मन दिया गया है। अदालत ने कंपनी की इस दलील को खारिज कर दिया कि उसे जांच एजेंसी की तरफ विदेशी कंपनियों के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत कोई समन नहीं मिला। इससे पहले, कंपनी के वकील और सीबीआई द्वारा जिरह पूरी करने के बाद अदालत ने सात फरवरी को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई के दौरान कंपनी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने कहा था कि सीबीआई ने इस मामले में अदालत को गुमराह किया है। सीबीआई की दलीलों के आधार पर अगर अदालत गिरफ्तारी वारंट जारी करती है या फिर संपत्ति जब्त करती है तो यह कानून के खिलाफ होगा, क्योंकि आरोपी को सीआरपीसी तथा अंतर्राष्ट्रीय संधियों के तहत समन नहीं दिया गया है। बहरहाल, सीबीआई ने स्विस टाइमिंंग की दलील का विरोध किया और कहा कि कंपनी को समन दोनों देशों के बीच संधियों के तहत दिया गया। राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के प्रमुख रहे सुरेश कलमाड़ी और अन्य सह आरोपी पर अवैध रूप से स्विस टाइमिंग को ठेका देकर राज्य सरकार को 90 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 02:59 AM
चुनाव परिणाम से पहले ही पराजय स्वीकार की कांग्रेस ने

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बचाव में उतरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले ही हार मानते हुए, इसकी पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां स्पष्ट कहा कि पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश इकाई व प्रत्याशी जिम्मेदार हैं, राहुल गांधी नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ पार्टी प्रचारक थे, इससे अधिक कुछ नहीं और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी उनकी होगी। उन्होंने कहा, मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दूंगी अथवा नहीं, इसका निर्णय मुझे लेना है। डॉ. जोशी लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने पूरी मेहनत की और अगर पार्टी चुनाव में अच्छा नहीं करती है तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दोष है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें पाने के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 1989 के बाद विधानसभा में वापसी के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया था। गांधी ने 14 नवम्बर से शुरु किये गये अपने अभियान में प्रदेश में दो सौ से अधिक जनसभायें कीं और अनेक शहरों में रोड शो किये। प्रचार के मामले में वह अव्वल थे लेकिन कांग्रेस के पक्ष में पासा पलटने में वह फिलहाल सफल नहीं नजर आ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:02 AM
गुंडे तो बेनी के ही थे : सपा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने पूर्व महारथी और अब केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा है कि सपा में कभी गुंडे नही थे और यदि वर्मा की बात मान ही ली जाए, तो पार्टी में उन्ही के गुंडे रहे होंगे। वर्मा ने कल सपा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बेहतर बताते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को यदि समर्थन लेने या देने की जरुरत पड़ी, तो बसपा उनकी पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि सपा में गुंडे हैं, जबकि बसपा दलितों की पार्टी है और गुंडों का दमन करने वाली है। विधानसभा में नेता विपक्ष और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां कहा कि वर्मा को खुद ही मालूम नहीं रहता कि वह क्या बोल रहे हैं। सपा में कहीं गुंडे नहीं हैं । वर्मा जब पार्टी में थे, तो उन्ही के गुंडे रहे होंगे, जिन्हें वह अपने साथ लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि वर्मा वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें शालीनता के साथ सोच समझकर बोलना चाहिए। वह पहले सपा में ही थे और मुलायम सिंह यादव के बाद उन्हें दूसरे नम्बर पर माना जाता था। पार्टी में उनकी खूब चलती थी, लेकिन वर्ष 2007 चुनाव के पहले यादव से खटपट हो जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। समाजवादी क्रांतिदल के नाम से नया संगठन बनाया। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने अपने संगठन का कांग्रेस में विलय कर दिया। यादव ने दावा किया कि सपा बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। किसी के समर्थन की जरुरत नहीं पड़ेगी। जनता मायावती सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब गई थी और सपा ने पांच साल तक लगातार इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी, इसलिए जनता ने सपा को पहली पसंद माना है और बहुमत से सरकार बनाने का मौका देने जा रही है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:03 AM
भ्रष्टाचार के मामले में जया जेटली के खिलाफ आरोप तय

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रक्षा सौदों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े साल 2001 के एक मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली और दो अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए। जेटली के साथ उनकी पूर्ववर्ती पार्टी के साथी गोपाल पचरवाल और सेवानिवृत्त मेजर जनरल एस. पी. मुरगई विशेष सीबीआई न्यायाधीश कंवल जीत अरोड़ा के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने आरोप तय करने के बाद मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30 अप्रेल निर्धारित कर दी। अदालत ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत आपराधिक साजिश रचने और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए। तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह नहीं कबूला और मुकदमे का सामना करने का फैसला किया। यह मामला समाचार पोर्टल तहलका डॉट कॉम द्वारा किए गए स्टिंग ‘आपरेशन वेस्ट एंड’ के आधार पर दर्ज किया गया था। यह स्टिंग रक्षा सौदों में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए किया गया था। सीबीआई ने जया जेटली और अन्य के खिलाफ साल 2006 में आरोप पत्र दायर किया था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:03 AM
पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए

चतरा। झारखंड में उग्रवाद प्रभावित चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के अशोका कोल परियोजना स्थित सी आई एस एफ चेक पोस्ट पर भाकपा माओवादी के उग्रवादियों और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सी आई एस एफ चेक पोस्ट पर भाकपा माओवादी उग्रवादियों के एक दस्ते ने देर रात हमला कर परियोजना पी टी आफिस के निकट खड़े दर्जन भर वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआई एसएफ के जवानों ने माओवादियों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। मारे गए नक्सलियों की पहचान तपेश्वर गंझू तथा अनिल राम के रूप मे की गई है। घटना में कुछ अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की खबर है। मुठभेड़ में एक जवान के पैर में गोली लगी जिसे इलाज के लिए राजेन्द्र आर्युविज्ञान संस्थान भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने यहां बताया कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है। उन्होंने बताया कि बरामद हथियार में दो रायफल, दो हैंण्डग्रेनेड,् दो केन बम, बड़ी संख्या में कारतूस, दो वाकी -टाकी, पिठू, मोबाइल, डायरी तथा अन्य आपत्तिजनक सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि फूंके गए वाहनों में 12 होलपैक, दो बोलेरो, एक डम्पर एवं एक पे.लोडर नामक वाहन शामिल है। पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:09 AM
मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त, 11 दिन में दूसरा हादसा

जयपुर/नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान सवाई माधोपुर जिले के एक गांव में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान ग्वालियर के वायु केन्द्र्र से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पिछले 11 दिनों में यह दूसरा मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। यह विमान जयपुर से 100 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में सवाई माधोपुर के बामन बास गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान ग्वालियर से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना और सेना के दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पायलटों का उपचार किया जा रहा है। विमान नियमित उड़ान भर रहा था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने बताया कि विमान पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस वर्ष भारतीय वायुसेना का तीसरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। चेन्नई में 30 जनवरी को एक किरन एम.के. द्वितीय प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दूसरा विमान मिराज 2000 मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास भिंड में 24 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष में विमान दुर्घटना की यह आठवीं घटना है। इसमें से अधिकतर मिग 21 शृंखला के विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। वायुसेना ग्वालियर के महाराजपुरा वायु केन्द्र से 51 मिराज विमानों के बेड़े का परिचालन करती है। अधिकारी ने कहा कि इन विमानों को 1980 के दशक के मध्य में वायुसेना में शामिल करना शुरू किया गया। अभी तक इनका उड़ान सुरक्षा रिकार्ड काफी बेहतर रहा है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:09 AM
मुलायम होंगे अगले मुख्यमंत्री : अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले आज समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दल को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। अखिलेश ने यहां कहा, ‘‘हमने पार्टी को कामयाब बनाने के लिये काफी कड़ी मेहनत की है और हमें सरकार बनाने के लिये जरूरी बहुमत मिलने की उम्मीद है।’’ पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचित विधायक ही तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। मेरा मानना है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) सबकी पसंद हैं और वह ही मुख्यमंत्री होंगे।’’ चुनाव के बाद किसी दल से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा और उनकी पार्टी को बहुमत मिलेगा। सपा के बजाय बसपा को समर्थन देने के लिये कांग्रेस नेता बेनीप्रसाद वर्मा के बयान के बारे में उन्होंने कहा कि वे वर्मा के विचार हैं और इस बारे में उनकी पार्टी ही कुछ तय करेगी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:10 AM
चीन में बुद्ध की 2,000 से अधिक प्राचीन प्रतिमाओं की खोज

बीजिंग। चीन के हेबेई प्रांत में पुरातत्वविदों ने बुद्ध की 2,000 से अधिक प्राचीन प्रतिमाएं खोजी हैं। इन प्रतिमाओं की खोज से पता चलता है कि साम्यवादी देश में बौद्ध धर्म तब से ही लोकप्रिय है जब इसका भारत में प्रसार हुआ था। लिनझांग काउंटी के येशेंग स्थित एक ऐतिहासिक स्थल पर मिलीं बुद्ध की ये 2,895 प्रतिमाएं और उनके अवशेष पूर्वी वेई और उत्तरी क्वी काल (534-577) के हैं। ‘इन्स्टीट्यूट आफ आर्कियोलॉजी आफ द चाइनीज एकेडमी आफ सोशल साइंसेज’ और ‘हेबेई प्रॉवीन्शियल इन्स्टीट्यूट आॅफ कल्चरल हैरिटेज’ के पुरातत्वविदों के अनुसार ये प्रतिमाएं सफेद संगमरमर और नीले पत्थरों से बनी हैं। कुछ प्रतिमाओं पर रंग किया गया है या कलई की गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, ‘हेबेई प्रॉवीन्शियल ब्यूरो आॅफ कल्चरल हैरिटेज’ के एक अधिकारी झांग वेनरूई ने बताया कि प्रतिमाओं की लम्बाई 20 सेन्टीमीटर से लेकर एक वास्तविक व्यक्ति के आकार तक की है। पुरातत्वविद संरक्षण और अनुसंधान के लिए इन प्रतिमाओं की मरम्मत कर रहे हैं। समझा जाता है कि करीब 2,000 साल पहले भारत से बौद्ध धर्म का चीन में प्रसार हुआ था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:11 AM
अन्ना ने कांग्रेस से कहा, चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा दें

नई दिल्ली। कांग्रेस को एक बार फिर निशाना बनाते हुए गांधीवादी अन्ना हजारे और उनके करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी से चुनाव, हेलीकॉप्टरों और रैलियों पर हुए खर्च का ब्यौरा देने को कहा। केजरीवाल ने कांग्रेस से उसके खर्च का ब्यौरा उसकी वेबसाइट पर डालने को कहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बार-बार टीम अन्ना से, एकत्र किए गए धन और लोकपाल आंदोलन पर उसके खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी वेबसाइट पर पूरा ब्यौरा, दानदाताओं की सूची, खर्च की जानकारी आदि डाली है। हम दिग्विजय सिंह से जानना चाहते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेस नेताओं ने हेलीकॉप्टरों और रैलियों पर कितनी राशि खर्च की है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपने खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए और उसे अपनी वेबसाइट पर डालना चाहिए। हजारे ने केजरीवाल का समर्थन किया और कहा कि उन्हें अपने सहयोगी की टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं लगता। उन्होंने कहा कि खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। अगर यह आपका निजी धन नहीं है तो इसका ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस अपने खर्च का ब्यौरा अरविंद केजरीवाल को नहीं बल्कि निर्वाचन आयोग को देगी। केजरीवाल ने कहा कि सभी ने देखा है कि विभिन्न दलों के लगभग सभी नेता हेलीकॉप्टरों में यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी रैलियां निकाली गई हैं और उन पर बड़ी राशि खर्च की गई है। यह धन कहां से आया? यह किसका धन है? कितना खर्च किया गया? लोगों को यह सब जानने का हक है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:13 AM
फ्रांस की सहायता से असम में शुरू की जाएगी वन संरक्षण परियोजना

गुवाहाटी। असम में फ्रांसीसी विकास एजेंसी की सहायता से वन एवं जैव विविधता संरक्षण सम्बंधी एक परियोजना शुरू करने पर चर्चा चल रही है। इस पर छह करोड़ यूरो की अनुमानित लागत आने की उम्मीद है। असम देश में जैवविविधता के प्रमुख केंद्रों में से एक है, इसलिए शोध संस्थानों, शिक्षाविदों और समाज को शामिल करके जैव विरासत को संरक्षित रखने के लिए समन्वित नजरिया अपनाने की जरूर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई परियोजना इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लंबा सफर तय करेगी। सूत्रों ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों और वन प्रबंधन के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करने के लिए विश्व बैंक के वित्तपोषण से दो वन्य संभागों में साल 2007 में शुरू की गई समन्वित आजीविका योजना का अब नौ वन संभागों में विस्तार कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:14 AM
इराकी चौकी पर हमलों में 21 पुलिसकर्मियों की मौत

फालुजा। पश्चिमी इराकी शहर हदीठा में तड़के जांच चौंकियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर 21 पुलिसकर्मियों को मार डाला। लेफ्टिनेंट कर्नल ओवैद खलफ ने बताया कि दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने शहर में तड़के करीब साढे चार बजे से शुरू करके कई चौकियों पर हमला किया। हदीठा अस्पताल में एक अधिकारी खताब उमर ने बताया कि सोची समझी साजिश के तहत नजर आ रहे इन हमलों में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। पिछले साल, मार्च के ही महीने में इसी शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को एक बैंक के भीतर विस्फोट से उड़ा दिया था। उसके बाद से शहर पर यह पहला बड़ा हमला है। बैंक के भीतर हुए आत्मघाती हमले में तीन पुलिस अधिकारियों समेत नौ लोग मारे गए थे तथा आठ अन्य घायल हुए थे। हदीठा सुन्नी अरब प्रांत अनबार में स्थित है। यूफरात घाटी के साथ लगते कई शहरों में हदीठा भी एक ऐसा शहर है जो 2003 में अमेरिकी गठबंधन बलों द्वारा सद्दाम हुसैन को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए की गई कार्रवाई के बाद अल कायदा का गढ़ बन गया था। हालांकि वर्ष 2006 के बाद से स्थानीय सुन्नी कबीले अमेरिकी सेना के पक्ष में आ गए थे और इलाके से विद्रोही लड़ाकों को खदेड़े जाने के बाद अनबार में हिंसा कम हो गई थी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:14 AM
पाक ने परमाणु क्षमता से लैस हत्फ-दो मिसाइल का किया परीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस हत्फ-दो मिसाइल का परीक्षण किया, जो भारत में लक्ष्यों को भेद सकता है। सेना के एक वक्तव्य में कहा गया कि परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। हत्फ-दो या अब्दाली 180 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है और काफी सटीकता के साथ परमाणु और पारम्परिक आयुधों को ढो सकता है। वक्तव्य में कहा गया है कि हत्फ-दो पाकिस्तान के सामरिक बलों को संचालनात्मक स्तर की क्षमता प्रदान करता है। यह सामरिक और रणनीतिक स्तर की क्षमता के अतिरिक्त है। सामरिक और रणनीतिक स्तर की क्षमता पाकिस्तान के पास पहले से है। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि यह परीक्षण कहां किया गया। परीक्षण के दौरान सामरिक योजना संभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) खालिद किदवई, सैन्य सामरिक कमान बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल तारिक नदीम गिलानी, वैज्ञानिक और सामरिक संगठनों के इंजीनियर मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:15 AM
पैसों की हवस ने पहुंचाया विधायक को सीखचों के पीछे

देविरया। पिछले पांच वर्षों तक सत्ता में दखल रखने वाले देवरिया जिले के बरहज विधानसभा के बसपा विधायक रामप्रसाद जायसवाल को पैसे की हवस ने जेल की सीखचों में पहुंचा दिया। रामप्रसाद जायसवाल का बचपन तंगहाली में बीता। उनके पिता गोरख प्रसाद जायसवाल देवरिया से सांसद की बरहज बाजार में कपडे की छोटी सी दुकान थी और रामप्रसाद उसी दुकान पर पिता का सहयोग करते थे। दुकान से खर्च न चलता देख वे अपने चाचा गंगा प्रसाद जायसवाल के पास असम चले गए। वह असम से इम्फाल चले गए जहां बिहार के कई कारोबारियों से सम्पर्क में आ गए। सूत्रों के अनुसार संदिग्ध गतिविधयों के कारण कानून का शिकंजा कसा तो वे वहां से बिहार का रुख कर लिए और बिहार में शराब, बालू खनन से अच्छा पैसा कमाया। खनन से जुडे एक व्यवसायी की हत्या में नाम जुड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेसी नेता रामलखन सिंह यादव का साथ पकड़ लिया और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली ।
सूत्रों के अनुसार रामप्रसाद जायसवाल वर्ष 1996 में कांग्रेस से बरहज विधानसभा के लिए टिकट मांगा। टिकट न मिलने पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और वर्ष 2001 के निकाय चुनाव में बरहज नगर पालिका से अपनी पत्नी रेनू जायसवाल को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया। रेनू के नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद राम प्रसाद की राजनीतिक हैसियत में इजाफा हुआ। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में बरहज विधानसभा से राम प्रसाद जायसवाल बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेþ लेकिन उस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद मिश्र के हाथों पराजित हुए। वर्ष 2007 में भाग्य ने रामप्रसाद जायसवाल का साथ दिया और बरहज से विधायक चुने गए। प्रदेश में बसपा सरकार बनने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा से नजदीकियों के कारण उनका उ.प्र. में रुतबा बढ़ता गया। इसके बल पर उन्होंने अपने पिता गोरख जायसवाल को 2009 लोकसभा चुनाव में देवरिया से सांसद बनवा दिया। इससे उनकी ताकत और बढ़ गई। एन.आर.एच.एम. घोटाले में नाम आने के बाद 2012 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इनका टिकट काटकर उनकी पत्नी रेनू जायसवाल को बरहज से प्रत्याशी बनाया। रामप्रसाद की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की नजर इनके चल अचल सम्पत्तियों पर है जिसमें गोरखपुर के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, देवरिया का होटल रेनुका इन, रेनुका इलेक्ट्रोनिक शाप, देवरिया के पास भीखमपुर रोड पर स्थित प्रस्तावित चीनी मिल, लखनऊ में कानपुर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज, झारखंड के जिला रामगढ़ स्थित ब्रह्मपुत्र मेटालिक्स पावर प्लान्ट, वाराणसी में आधुनिक जिम के साथ गाजियाबाद में करोड़ों रुपयों के भूखण्ड के खरीद फरोख्त और अन्य फर्मो पर है । रामप्रसाद बाबूसिंह कुशवाहा के साथ जेल में हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:16 AM
सुरक्षा पर 111 अरब डॉलर खर्च करेगा चीन

बीजिंग। रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी की घोषणा के बाद चीन ने अपने घरेलू सुरक्षा बजट में 11.5 फीसदी की भारी वृद्धि करते हुए इस क्षेत्र में 111 अरब डॉलर खर्च करने का ऐलान किया। परोक्ष रूप से चीन तिब्बत और शिनजियांग क्षेत्रों में अशांति को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत यह कदम उठा रहा है। रक्षा बजट के मुकाबले कुछ ही अधिक घरेलू रक्षा बजट की घोषणा यहां जारी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की गई। देश में नेतृत्व परिवर्तन से पूर्व अस्थिरता की आशंका जताई जा रही है। घरेलू रक्षा बजट में यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब चीन के तिब्बती आबादी वाले हिस्सों में तनाव फैला हुआ है और कुछ ही दिन पहले शिनजियांग में हमला हुआ है। शिनजियांग में अल्पसंख्यक मुस्लिम उग्यूर लोग रहते हैं और इस हमले में 20 लोग मारे गए थे। चीनी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मसौदे के अनुसार स्थानीय और केन्द्र सरकार का घरेलू रक्षा बजट 111.4 अरब डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है। पिछले वर्ष चीन ने इस मद में 629.3 अरब यूआन की राशि खर्च की थी जो वर्ष 2010 के मुकाबले 13.8 फीसदी अधिक थी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:20 AM
उम्र बढ़ने के साथ ही और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है : सलमान

मुंबई। ‘वांटेड’, ‘दबंग’ तथा ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों से बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने वाले सलमान खान का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ ही आपको और मेहनत करने की जरूरत होती है। सलमान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिल्म जगत में एक अजब बात है, जब आप युवा या किशोर होते हैं ... लोग आपकी सभी गलतियों को यह कहते हुए माफ कर देते हैं, अभी आप युवा हैं। बहरहाल इस फिल्म जगत में उम्र बढ़ने के साथ ही आपको और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’ बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि अगली पीढ़ी के साथ बराबरी करने के लिए वह तीन गुना ज्यादा व्यायाम करते हैं। सलमान ने कहा, ‘‘जब आप युवा होते हैं, आप ज्यादा चुस्त-दुरुस्त होते हैं ... आप तेज भाग सकते हैं और तेज मार सकते हैं तथा बाद में यही चीजें परेशानी पैदा करती हैं। इस फिल्म जगत में युवा पीढ़ी के लिए मैंने एक ट्रेंड बनाया, लेकिन अब मैं उनसे कहना चाहूंगा कि ठीक से खाएं और मजे करें।’’

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:21 AM
ईवीएम से जाता रहा मतगणना का उत्साह

कानपुर। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल से मतदान और मतगणना भी मशीनी हो गए हैं। कभी कई-कई दिन तक चलने वाली मतगणना के मौके पर आम तौर पर दिखाई देने वाला जोश एवं रोमांच अब हवा हो चुका है और हालत यह है कि लोकतंत्र के इस महासमर में वोटों की गिनती सिर्फ नतीजे जानने की औपचारिकता भर रह गई है। अब न तोे मतगणना केन्द्रों पर पहले सा शोर शराबा होता है और न ही हर दौर में घटती बढ़ती वोटों की संख्या से किसी का ब्लड प्रेशर घटता बढ़ता है। एक वह समय था जब चुनाव के नतीजो का फैसला दो से तीन दिन में होता था। मतपेटियां खुलती थीं और एक-एक वोट गिना जाता था। मतगणना स्थल के बाहर विभिन्न पार्टियों के तंबू और शामियाने एक दिन पहले से ही लग जाते थे। इन शामियानों के भीतर और बाहर एक मेले का सा माहौल होता था। यहां कार्यकर्ताओं के लिए पूड़ी सब्जी और चाय बनती रहती थी। मतगणना के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती थीं और कब किस दौर में कौन सा प्रत्याशी आगे निकल गया और किस राउंड में कौन पीछे रह गया इसी बात पर सांसें अटकी रहती थी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ज्योति बाजपेयी ने मतगणना के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन दिनों तीन-तीन दिन तक मतगणना का काम होता था और प्रत्येक राउंड के बाद कौन सा प्रत्याशी कितने वोटों से आगे है, की घोषणा होती थी। आगे चल रहे उम्मीदवार के खेमे में उसी समय ढोल नगाड़े बजने लगते थे और दूसरी तरफ सन्नाटा छा जाता था। यह स्थिति कुछ कुछ घंटे में बदलती रहती थी। चुनाव परिणाम आने पर होली के त्यौहार सा नजारा होता था। लोग नाचते गाते एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाते थे और फिर निकलता था विजेता का विजय जुलूस। मशहूर समाजसेवी और शहर के बड़े कम्प्यूटर व्यवसायी रोहित कोहली उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि इलेक्ट्रोनिक मशीनों से मतदान के कारण परिणाम तो जल्दी आ जाते हैं, लेकिन मतगणना के दिन होने वाले उत्सव कहीं गुम हो गए हैं। पहले मतगणना के दिन लोग दिन रात रेडियो टेलीविजन से चिपके रहते थे, लेकिन अब यह हालत है कि आप थोड़ा देर में सोकर उठे तो पता चला है कि फलां प्रत्याशी जीत या हार कर घर भी वापस लौट चुका है। मुस्लिम जुबली महिला कॉलेज में हिन्दी विभाग की अध्यापिका और मशहूर लेखिका माहे तिलत सिद्दीकी भी कहती हैं कि पहले जब तीन तीन दिन तक मतगणना चलती थी तो हम लोग भी सुबह-सुबह ही घरों में काम निपटा कर टीवी के सामने बैठ जाते थे और अपनी तरह से एक एक वोट का आकलन करते रहते थे और हार जीत का कयास लगाते रहते थे, लेकिन अब वह बात ही नहीं रही। चमनगंज इलाके के प्रसिद्ध व्यवसायी सलमान पुराने दिन याद करते हुए कहते है कि उन दिनों इलाके के सारे लड़कों के साथ हम लोग भी मतगणना स्थल के बाहर ही तंबुओं में रहते थे और पार्टी की तरफ से मिलने वाली पूरी सब्जी खाते थे और चाय पीते थे। उत्साह ऐसा कि सब कुछ भूलकर दिन रात चुनावी आकलन में लगे रहते थे। वह कहते है कि नई व्यवस्था से सब कुछ मशीनी हो गया है। अब न तो मतगणना स्थल के बाहर वह मेले जैसा माहौल है और न ही परिणामों को लेकर कोई खास उत्साह। सुबह उठे टीवी खोला दोपहर तक परिणाम सामने और शाम होते होते सरकार बनने की कवायद भी शुरू हो जाती है। इस सबके बीच छात्र अमित हर्ष सिन्हा ईवीएम के इस्तेमाल की सराहना करते हुए कहते हैं कि इससे समय बचता है। एक ही दिन में सारा हो हल्ला खत्म हो जाता है। तीन तीन तक मतगणना से परेशानी तो आम जनता को ही उठानी पड़ती थी। अब सब कुछ व्यवस्थित तरीके से झटपट हो जाता है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:22 AM
सात मार्च को खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की होली जलाएंगे व्यापारी

नयी दिल्ली। विभिन्न संगठनों ने सात मार्च को देशभर में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की होली जलाने का फैसला किया है। व्यापारियों के अलावा किसान, हॉकर, श्रम यूनियनों, सहकारिता और कई अन्य संगठन खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडलेवाल ने कहा कि देश में छोटी होली के दिन होली जलाने की परंपरा है। इसी के तहत इस बार हमने एफडीआई की होली जलाने का फैसला किया है। इस मौके पर प्रदर्शनकारी काले झंडे और बैनर आदि भी लगाएंगे। व्यापारियों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन, भारतीय कृषक समाज, नेशनल हॉकर्स फेडरेशन, ग्राहक पंचायत, स्वदेशी जागरण मंच, ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन और उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधि शामिल होंगे। खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर सार्वजनिक बहस आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार संसद के आगामी सत्र में संसद की वाणिज्य पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करे। इस समिति ने अपनी रिपोर्ट 8 जून, 2009 को संसद के दोनों सदनों को सौंपी थी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:23 AM
याहू के खिलाफ मामला खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने इंटरनेट कंपनी याहू के खिलाफ अपनी वेबसाइट पर कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री जारी करने करने से सम्बंधित मामले को सोमवार को खारिज कर दिया। साथ ही उसने याहू के साथ अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के खिलाफ मुकदमा करने के लिए याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया। प्रशासनिक दीवानी न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने याचिकाकर्ता मुफ्ती एजास अरशद कासमी पर बिना मामले का खुलासा किए हुए कंपनी को पक्षकार बनाने के लिए उसपर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। अदालत ने पिछले साल 20 दिसंबर को अपने एकतरफा आदेश में याहू समेत 22 सोशल नेटवर्किंग साइटों को सम्मन जारी किया था और उनसे अपनी वेबसाइट से ‘धर्म विरोधी’ और ‘असामाजिक’ सामग्रियों को हटाने के लिए कहा था। याहू ने अदालत के समक्ष दलील दी थी उसका नाम इस वाद पत्र से हटाया जाए, क्योंकि उसके खिलाफ कार्रवाई का कोई दावा नहीं बनता। याहू पर पहले अदालत के समक्ष विलंब से उपस्थित होने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अदालत का आदेश इंटरनेट की सामग्री की निगरानी को लेकर उठे विवाद के बीच आया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने दूरसंचार कंपनियों से अपनी सामग्री को फिल्टर करने को कहा था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:25 AM
तुर्की में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास हुए विस्फोट से एक घायल

अंकारा। तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तायिप एरदोगन के कार्यालय के पास हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति मामूली तौर पर घायल हो गया। एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि विस्फोटक को एक प्लास्टिक की बोतल में रखा गया था। विस्फोट भारतीय समयानुसार अपराह्न एक बजे मध्य किजिली जिले में इमारत से 20 मीटर की दूरी पर हुआ। उसके आधे घंटे बाद कैबिनेट की बैठक होनी थी जिसकी अध्यक्षता तायिप को करनी थी। पुलिस ने विस्फोट के स्थल को घेर लिया। इससे पहले पिछले हफ्ते इस्तानबुल में रिमोट संचालित एक विस्फोट एरदोगन की सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यालय के पास हुआ जिसमें 15 पुलिस अधिकारी और एक नागरिक घायल हुआ था। सितम्बर में राजधानी अंकारा के मध्य में हुए विस्फोट में तीन व्यक्ति मारे गए थे और कम से कम 15 अन्य घायल हुए। पिछले साल मई में इस्तानबुल के एतिलेर जिले में एक बस स्टाप के पास हुए बम विस्फोट में आठ व्यक्ति घायल हुए थे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:28 AM
मेदवेदेव ने दिए खोदोरकोवस्की मामले की जांच के आदेश

मास्को। रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने जेल में बंद पुतिन विरोधी कारोबारी खोदोरकोवस्की को दोषी ठहराए जाने की वैद्यता की समीक्षा के आदेश दिए हैं। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि प्रोजीक्यूटर जनरल को खोदोरकोवस्की और उनके व्यवसाय में भागीदार प्लाटोन लेबेदेव सहित 32 लोगों को दोषी ठहराए जाने की समीक्षा के आदेश दिए गए हैं जो 11 अप्रेल तक पूरी हो जानी चाहिए। खोदोरकोवस्की जालसाजी और कर अपवंचन के मामले में 2003 में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं। उनके समर्थकों का दावा है कि जब व्लादिमीर पुतिन एक ‘समानांतर सत्ता ढांचा’ बनाने का प्रयास कर रहे थे तब उन्होंने विपक्षी लिबरल पार्टी को धन से मदद की। इसी की सजा उन्हें मिली है। अपनी गिरफ्तारी के समय खोदोरकोवस्की रूस के सबसे धनी व्यक्तियों में एक थे। खोदोरकोवस्की के वकील यूरी शमिद ने कहा है कि वे नहीं जानते कि मेदवेदेव के आदेश से क्या मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह औपचारिक निर्णय हो सकता है, जिसके कोई मायने नहीं हों अथवा हो सकता है उन्होंने खोदोरकोवस्की और लेबेदेव के खिलाफ मामला बंद करने का फैसला लिया हो।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:30 AM
कहने पर बुर्काधारी महिला को दिखाना चाहिए चेहरा

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के एक शीर्ष विधि निकाय लॉ इंस्टीट्यूट आफ विक्टोरिया ने देश में बुर्का पहनने वाली महिलाओं के लिए एक नए कानून की बात कही है जिसमें पहचान बताने को कहने पर उन्हें अपना चेहरा दिखाना जरूरी होगा। लॉ इंस्टीट्यूट आफ विक्टोरिया के अध्यक्ष माइकल होल्क्रोफ्ट ने कहा कि कई ऐसे अवसर आते हैं जब व्यक्ति की पहचान सत्यापित करने के लिए उसका चेहरा देखना जरूरी होता है। होल्क्रोफ्ट ने कहा कि मैं व्यावहारिक मुद्दों को समझ सकता हूं कि पहचान क्यों जरूरी है और मुझे लगता है जब तक हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनशीलता है तब तक संभवत: हमारे पास इसके लिए कुछ समर्थन है। उन्होंने कहा कि इसके कार्यान्वयन के साथ शैक्षिक अभियान भी चलाया जाना चाहिए ताकि लोग सांस्कृतिक रूप से जागरूक हों। उन्होंने कहा कि मैं कुछ बेहतर नियम पसंद करूंगा ताकि लोग जानबूझकर अपराध न करें। इस पर प्रतिक्रिया में इस्लामी काउंसिल आफ विक्टोरिया के प्रवक्ता नजीम हुसैन ने कहा कि वर्तमान कानून पुलिस को चेहरे से बुर्का हटाने के लिए कहने का पर्याप्त अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि आस्ट्रेलिया के मुसलमानों को सुरक्षा, जन सुरक्षा तथा किसी कानून के लिए पहचान बताने में कोई परेशानी नहीं है। यह मांग न्यू साउथ वेल्स सरकार की उस घोषणा पर की गई जिसमें उसने धोखाधड़ी का खतरा कम करने की खातिर बुर्काधारी महिला की पहचान के लिए कड़े मानदंड अपनाने की बात कही थी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:30 AM
यमन में आत्मघाती हमलों में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 85 हुई

अदन। यमन के तनावग्रस्त दक्षिणी शहर जिंजीबार में दो सैन्य चौकियों को निशाना बना कर किए गए दो आत्मघाती बम हमलों और अल कायदा से जुडेþ आतंकवादियों के साथ हुए संघर्ष में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आतंकवादियों ने जिंजीबार के बाहरी इलाके में स्थित दोनों सैन्य चौकियों के पास विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया। इन हमलों में कुल 85 सैनिक मारे गए। इन धमाकों के बाद यमनी सेना ने जिंजीबार में अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है। सैन्य अस्पताल से जुडे सूत्रों ने भी 85 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। अस्पताल के सूत्रों ने 35 सैनिकों के शवों को अस्पताल लाए जाने और 20 लोगों के घायल होने की सूचना दी थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि शहर के नजदीक ही आतंकवादियों के साथ संघर्ष में करीब 20 आतंकवादी भी मारे गए है। अल कायदा ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। यमन के नए राष्टñपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के पदभार सम्भालने के बाद देश में सेना और आतंकवादियों के बीच संघर्ष की यह सबसे बड़ी घटना है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:31 AM
आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए सेना का अभ्यास

जालंधर। वज्र कोर जालंधर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर अभ्यास करेगा। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) नरेश विग ने बताया कि जालंधर स्थित वज्र कोर सिविल प्रशासन के साथ मिल कर आगामी सात मार्च को शहर में ‘वज्र सहायता’ का आयोजन करने जा रहा है। आतंकवादी खतरों से उत्पन्न दहशत और होने वाले नुकसान से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर किए जाने वाले अभ्यास को ‘वज्र सहायता’ नाम दिया गया है। बयान के अनुसार इस अभ्यास का मकसद सिविल प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और आर्मी क्विक रिएक्शन टीमों के बीच समन्वय स्थापित करना है। बयान के अनुसार यह अभ्यास जालंधर के फगवाड़ा रोड पर स्थित अंसल प्लाजा में होगा। इसमें आर्मी क्विक रिएक्शन टीम के अलावा, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आपदा राहत बल, सिविल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:32 AM
इराक में सुरक्षा चौकियों पर बंदूकधारियों की गोलीबारी में 27 मरे

फल्लुजाह। इराक के पश्चिमी शहर हदिता और बरवाना में अज्ञात बंदूकधारियों ने तड़के और सुरक्षा बलों की चौकियों एवं कुछ मकानों पर भीषण हमला करके सेना के दो अधिकारियों समेत 27 जवानों को मार गिराया। अनबार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद फाती ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों की चौकियों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 27 जवान मारे गए। उन्होंने बताया कि हमलावर सुरक्षा बलों की वर्दी में थे। हमलावर सुरक्षा बलों के वाहनों में सवार होकर गिरफ्तारी का फर्जी वारंट लेकर सुरक्षा चौकियों पर पहुंचे और जवानों से उनके मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। हदिता अस्पताल के सूत्रों ने भी 27 शवों के मिलने और तीन घायलों के उपचाररत होने की पुष्टि की है। अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले प्रांतीय पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि मृतक पुलिसकर्मी हैं, सुरक्षा बल के जवान नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस के 17 जवान मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:32 AM
भारतीय मूल के अमेरिकियों ने हर्षोल्लास से मनाई होली

ह्यूस्टन। भारतीयों का अपनी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक के साथ गहरा जुड़ाव उस समय एक बार फिर नजर आया जब ह्यूस्टन और इसके आसपास रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया। जीवन की व्यस्तता से कुछ समय निकाल कर यह लोग शनिवार को भाईचारे और सौहार्द्र की भावना से से होली का पर्व मनाने के लिए इकट्ठे हुए। फोर्टबेंड काउंटी में रोजनबर्ग और द वुडलैंड में एल्डेन ब्रिज पार्क में होली के उपलक्ष्य में दिन भर आयोजन किए गए। लोगों ने होली जलाई और एक दूसरे को इस त्योहार की बधाइयां दी। इस अवसर पर बॉलीवुड के गीतों ने समां बांध दिया और भारतीय मूल के अमेरिकियों ने जम कर नृत्य किया। एक ओर जहां उनके थिरकते कदम रूक नहीं रहे थे वहीं भारतीय पारंपरिक मिठाइयों ने यह आनंद दोगुना कर दिया। किशारों, बच्चों के साथ सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया। अमेरिकी समूह ने भी इसमें पूरे उत्साह से भाग लिया। कुछ वयस्क भारतीय अमेरिकी युवाओं को इस त्योहार का महत्व समझाते हुए भी देखे गए। इस अवसर पर एक व्यक्ति ने कहा कि जब बात होली के त्योहार की हो तो आपको रंगों से रंगा हुआ, प्रसन्न तथा खुशमिजाज होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:33 AM
टेलीफोन टैपिंग की शिकायत: सेना प्रमुख ने ‘मनगढ़ंत’ बताया

हैदराबाद। सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने अपनी जन्मतिथि को लेकर विवाद के सम्बंध में बातचीत को सुनने के लिए टेलीफोन टैपिंग के बारे में एक शिकायत के सम्बंध में मीडिया में आई रिपोर्ट को ‘मनगढ़ंत’ करार दिया है। जनरल सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि काल्पनिक बातों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती। अगर लोग कहानी गढ़ लेते हैं और कुछ गैर जिम्मेदार संपादक इन खबरों को प्रकाशित करने की अनुमति देते हैं तो मैं नहीं मानता कि इसपर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता है। सेना में गोला-बारूद की कमी को लेकर रक्षा मंत्रालय को उनकी ओर से पत्र लिखे जाने के सम्बंध में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने विभिन्न वस्तुओं की स्थिति के बारे में मंत्रालय को जानकारी दे दी है। विगत दो वर्षों में हमारा प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने का रहा है कि सेना की संचालनात्मक तैयारी में सुधार हो। उसके तहत अनेक उपाय हैं। समय-समय पर हम मंत्रालय को जानकारी दे रहे हैं कि कैसे काम चल रहा है और किस चीज की कमी है तथा क्या कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:34 AM
जयललिता कुडनकुलम पर सकारात्मक फैसला करेगी : नारायणसामी

पुड्डुचेरी। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने उम्मीद जताई कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केएनपीपी) पर अवश्य ही सकारात्मक निर्णय लेगी। नारायणसामी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें पता चला है कि सुश्री जयललिता ने इस मुद्दे पर मंत्रिमण्डल की बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि केएनपीपी के चालू होने पर बिजली की किल्लत झेल रहे तमिलनाडु को 1000 मेगावाट बिजली मिलेगी। नारायणसामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तमिलनाडु सरकार के सहयोग से शीघ्र इस परियोजना को चालू कर दिया जाएगा। नारायणसामी ने पुड्डुचेरी की एन आर कांग्रेस सरकार पर इस दौरान विपक्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार 10 महीने के भीतर 4667 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है। इन कर्मचारियों में सरकारी मेडिकल कॉलेज के 167 और मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र से गैर कानूनी तरीके से नियुक्त किए गए लोग थे। नारायणसामी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार चावल मिल मालिकों को उनके लेवी दिए जाने से इन्कार करने पर तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब चावल मिल मालिक दूसरे राज्यों से धान की खरीदारी कर रहे हैं तो सरकार का लेवी देने सवाल कहां से आया। नारायणसामी ने कहा कि सरकार द्वारा चावल का अतिरिक्त दाम तीन रुपए की जगह 16 रुपए दिए जाने से मना करने पर मिल मालिकों ने सरकार को चावल देने से इन्कार किया है। कांग्रेस के शासन के दौरान मिल मालिकों से 16 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल खरीदा जाता था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:40 AM
सफलता चाहते हैं तो 11 को सत्ता संभालें : ज्योतिर्विद

देहरादून। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे अभी सामने नहीं आए, लेकिन ज्योतिषियों ने सरकार के गठन और शपथग्रहण के मुहूर्त निकाल कर ऐलान किया है कि शुभ काल में शपथ लेने पर ही सफलतापूर्वक सरकार चल पाएगी। ज्योतिषाचार्यों ने राज्याभिषेक यानी नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 11 मार्च की तिथि को शुभ मानते हुए चुनाव जीतने वाले दल को उसी दिन सत्ता सम्भालने की सलाह दी है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो 2007 में उत्तराखंड में मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूडी अगर गलत नक्षत्र पर सत्ता नहीं सम्भालते, तो उनकी सरकार अल्पायु नहीं होती और प्रदेश में लगातार अस्थिरता नहीं रहती। ज्योतिषियों का कहना है कि 2007 में अगर मेजर जनरल खंडूडी रिक्ता तिथि को शपथ ग्रहण नहीं करते, तो उनकी सरकार बीच में ही दम नहीं तोड़ती। ज्योतिषाचार्य डा. संतोष खंडूडी एवं स्वामी दिब्येश्वरानंद ने 11 मार्च रविवार के दिन पूर्वाह्न 11.35 से दोपहर 1.59 बजे के मघ्य शुभकाल बताते हुए शपथ ग्रहण की सलाह दी है। उनके अनुसार 11 मार्च रविवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मिथुन लग्न में चिरकालीन स्थायी योग बन रहा है। इस दिन शपथ लेने से सरकार एवं जनता दोनों पर गणेशजी की कृपा रहेगी। ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि रविवार के दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को चित्रा नक्षत्र में गणेश चतुर्थी होने के कारण इस दिन होने वाली नई शुरुआत सूबे को प्रतिष्ठा देगी। खासकर शिक्षा, रोजगार एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के क्षेत्र में। गौरतलब है कि 8 मार्च 2007 को जब राज्य की दूसरी निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर भुवनचन्द्र खंडूडी ने शपथ ली थी, तो उस समय रिक्ता तिथि थी और ज्योतिर्पीठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती सहित कई धर्माचार्यों और ज्योतिषाचार्यों ने उस मुहूर्त को भाजपा सरकार के लिए अशुभ बताते हुए साफ कह दिया था कि रिक्ता तिथि पर बनी सरकार कभी अपना कार्याकाल पूरा नहीं करेगी। बाद में भविष्यवाणी सच्ची साबित हुई और खंडूडी के बाद रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:41 AM
राज्यसभा में जाने की तैयारी में हैं चिरंजीवी

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के अभिनेता से नेता बने चिंरजीवी अभी आंध्र प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं लेकिन वह जल्द ही राज्यसभा के सदस्य बन सकते हैं। 30 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश से सत्तारूढ कांग्रेस की चार सीटों में से एक पर चिरंजीवी की दावेदारी तय मानी जा रही है। कांग्रेस ने पिछले साल चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी के विलय के तहत उन्हें राज्यसभा में भेजकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा किया था। अप्रैल में कांग्रेस के चार और भाकपा तथा तेदेपा के एक एक सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने से छह सीटें रिक्त हो जाएंगी। विधानसभा में मौजूदा सदस्य संख्या को देखते हुए कांग्रेस चार सीटें जीत सकती है वहीं तेलगूदेशम पार्टी दो सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव ने अभी तक खुलकर यह बात नहीं जताई है लेकिन माना जा रहा है कि वह दोबारा राज्यसभा में जाना चाहते हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी भी फिर से राज्यसभा में जाने के प्रयास में हैं वहीं कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी जीवीके समूह के अध्यक्ष उद्योगपति जीवी कृष्ण रेड्डी के लिए दबाव बना रहे हैं। तेलंगाना के नेता के. केशव राव भी दूसरे कार्यकाल के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वह पार्टी आला कमान को खुश रखने के लिए अलग राज्य के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के नेता राशिद अल्वी को भी 2006 में आंध्र प्रदेश से राज्यसभा में भेजा गया था और वह भी आला कमान से अपने संपर्कों के माध्यम से पुन: चुने जाने के प्रयास में हैं। इन्टक के प्रमुख जी संजीव रेड्डी भी एक और कार्यकाल राज्यसभा में चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर अल्पसंख्यक कोटा के तहत एक सीट पाने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अल्वी उनकी संभावनाओं को खत्म कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक आला नेता ने कहा, ‘‘चिरंजीवी का नामांकन चूंकि निश्चित है इसलिए दसारी को मौका मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि दोनों एक ही समुदाय से आते हैं। यदि जीवीके के नाम पर मुहर लग जाती है तो संजीव रेड्डी को छोड़ना होगा और यदि रेणुका आला कमान को प्रभावित करने में सफल हो जाती हैं तो केशवराव को सीट छोड़नी होगी।’’

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:43 AM
बिग बी को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय देगा डी लिट की उपाधि

वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्याय (बीएचयू) भारतीय सिने जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को मानड डी. लिट. की उपाधि प्रदान से सम्मानित करेगा। ‘बिग बी’ के अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. एस. अयप्पन तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार सोपोरी को डीएससी दी जायेगी। सभी उपाधियां 17 मार्च को विश्वविद्यालय के 94 वें दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाएंगी। बीएचयू के प्रो. राजेश सिंह ने आज बताया कि विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। डा. के.एन. उडप्पा सभागार में आज आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. लालजी सिंह ने विश्वविद्यालय में शोध के लिये केन्द्रीकृत सुविधा आरंभ करने की बात कही। बैठक में फैकल्टी आफ वेटनरी साईंसेज के पाठ्यक्रमों संबंधी प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार कुष्ठ रोग प्रभावित लोगों के आश्रित बच्चों को मुफ्त शिक्षा एवं अथवा वोकेशनल प्रमाणपत्र देने के प्रस्ताव पर भी अंतिम मुहर लगाया गया। इसमें दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली विभिन्न संकायों की उपाधियों तथा पुरस्कारों को भी अनुमोदित किया गया। बैठक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद के पूर्व कुलपति डा. कीर्ति सिंह, पद्मश्री गीता चंद्रन तथा प्रो. टी कुमार के अलावा बीएचयू के भिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख एवं विद्वत परिषद के सदस्य गण मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:43 AM
...नेता प्रतिपक्ष को नसबंदी कराने पर 1100 रुपये के अनुदान की पेशकश

पटना। बिहार विधानसभा में पुरुष नसबंदी को लेकर आज हुई चर्चा के दौरान आज पूरा सदन ठहाकों से गूंज पड़ा जब स्वास्थ्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को नसबंदी कराने के एवज में 1100 रुपये के अनुदान की पेशकश की। स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे अपने विभाग के वित्तीय 2012-13 के बजट का प्रस्ताव पर वक्तव्य दे रहे थे जिस पर नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा, ‘‘सरकार को प्रस्ताव लाना चाहिए कि पुरुष नसबंदी को राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी। इसकी पहल राज्य के मंत्रियों की नसबंदी कराकर होनी चाहिए।’’ इस दौरान सदन में मौजूद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘2012-13 के बजट पर सरकार की ओर से वक्तव्य के दौरान मैंने इसलिए पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहन की बात कही थी क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक वर्ष में जहां पांच लाख से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है वहीं इसकी तुलना में पुरुषों में 10 हजार की ही नसबंदी हुई है। इसलिए पुरुषों को आगे आना चाहिए क्योंकि हर चीज में महिलाओं को ही दर्द झेलना पडता है।’’ सिद्दिकी के सवाल पर मोदी ने कहा, ‘‘मैंने अपनी नसबंदी करा ली है। मेरे पास प्रमाण पत्र भी है। यदि में सर्टिफिकेट दिखा दूं तो नेता प्रतिपक्ष को अपनी नसबंदी करानी होगी।’’ इसके जवाब में राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें इसकी दरकार नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने पेशकश कर दी कि यदि नेता प्रतिपक्ष नसबंदी करा ले तो 1100 रुपये अनुदान देने को तैयार है। इस दौरान पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:51 AM
कलाकार-शिल्पकार सोभा ब्रह्मा का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15399&stc=1&d=1330991477

गुवाहाटी। मशहूर असमी शिल्पकार सोभा ब्रह्मा का लंबी बीमारी के बाद आज एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री है। ब्रह्मा को पिछले सप्ताह पेसमेकर लगाया गया था। वह बड़ी उम्र में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। आज दोपहर में दिल की गति रुकने से उनका निधन हो गया। ब्रह्मा पूर्वोत्तर के पहले शिल्पकार थे जिन्होंने वहां की विशेष पहचान वाली शिल्पकृतियां बनायीं। उन्होंने बोडो, राभा, डिमासा और अन्य आदिवासियों के जीवन, कला और संस्कृति का गहरायी से अध्ययन किया तथा उन्हें आधुनिकता के साथ मिलाया। वह वर्षों तक सरकारी कला महाविद्यालय के प्रचार्य के पद पर रहे, असम एकॉर्ड के अंतर्गत स्थापित मशहूर सांस्कृतिक संस्था श्रीमंत संकरदेव कलाक्षेत्र के उपाध्यक्ष रहे और ललित कला अकादमी की महासभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने कला पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:53 AM
बीमा दावे नहीं देने की बीमा कंपनियों की प्रवृत्ति से उपभोक्ता अदालत अप्रसन्न

नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के जायज दावों को खारिज करने की बीमा कंपनियों की प्रवृत्ति से अप्रसन्न दिल्ली की जिला अदालत ने पांच बीमा कंपनियों को विभिन्न शिकायतों पर उनके पांच उपभोक्ताओं को 15 हजार से 60 हजार रूपये तक के दावे का भुगतान करने को कहा है। राकेश कपूर के नेतृत्व वाले जिला उपभोक्ता विवाद निस्तारण मंच ने कहा, ‘‘बीमा अब बहुत लाभप्रद कारोबार बन गया है। एक तरफ बीमा कंपनियां अपने उत्पादों का आक्रामक ढंग से विपणन कर रही हैं और किसी भी घटना या संभावित हादसे की स्थिति में बीमा करवाने वाले को क्षतिपूर्ति का वादा कर रही हैं।’’ मंच ने उपभोक्ताओं की शिकायतों से जुड़े छह विभिन्न मामलों का फैसला सुनाते हुए कहा कि जब दावों का भुगतान करने की बात आती है तो एक प्रवृत्ति है कि किसी न किसी बहाने से उसे खारिज कर दिया जाये। अदालत ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. को आदेश दिया कि वह कार चोरी दावे के मामले में दिल्ली निवासी ए के दत्त को मुआवजे के रूप में 6.6 लाख रूपये का भुगतान करे। इसमें छह लाख रूपये का दावा और बीमा कंपनी द्वारा दावे को खारिज किये जाने से उपभोक्ता को हुए मानसिक एवं शारीरिक पीड़ा की भरपाई के लिए 60 हजार रूपये शामिल हैं। अदालत ने इसी तरह कई अन्य मामलों में भी विभिन्न बीमा कंपनियों को उपभोक्ताओं को विभिन्न राशि क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश दिया।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:56 AM
भारत में कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम

नई दिल्ली। देश में कारपोरेट जगत में कुल श्रमबल में महिलाओं की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक है पर जब कंपनी संचालनमंडल में जगह की बात होती है तो देश में महिलाओं की स्थिति खराब नजर आती है। एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि देश में कंपनियों में निदेशक मंडल के स्तर पर महिलाओं की हिस्सेदारी 7 फीसद से भी कम है। माईहायरिंगक्लब.काम के सर्वेक्षण के अनुसार, इस मामले में भारत की स्थिति कुछ देशों मसलन जापान और इटली से बेहतर है। हालांकि, कंपनियों के निदेशक मंडलों में महिला निदेशकों की उपस्थिति के मामले में भारत 30वें पायदान पर है। सर्वेक्षण में देश की 1,400 कंपनियों को शामिल किया। इसके अनुसार, 2012 में कंपनी निदेशक मंडलों में महिलाओं की संख्या मात्र 6.69 प्रतिशत थी। लेकिन पिछले साल की तुलना में महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। पिछले साल निदेशक मंडलों में महिलाओं की हिस्सेदारी मात्र 5.26 प्रतिशत थी। नॉर्वे में कंपनी बोर्डों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक 37 प्रतिशत है। उसके बाद दूसरे स्थान पर 26.32 प्रतिशत के साथ स्वीडन का नंबर आता है। फिनलैंड 23.56 प्रतिशत के साथ तीसरे, अमेरिका 16.34 प्रतिशत के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 16.19 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रहा। वहीं ऐसे देश जहां बोर्डों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम रहा उनमें इटली (4.23 प्रतिशत) और जापान (1.23 प्रतिशत) शामिल हैं। माईहायरिंगक्लब.काम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय कारपोरेट जगत को महिलाओं को वरिष्ठ पदों पर पदोन्नत किए जाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:57 AM
मेरी वापसी के लिए नहीं बदला थाई संविधान : थाक्सिन

बैंकाक। थाईलैंड के अपदस्थ प्रधानमंत्री थाक्सिन शिवनात्रा ने इस बात से इंकार किया है कि उनके राजनीतिक सहयोगियों ने देश के संविधान में बदलाव का कदम उनकी वापसी का रास्ता साफ करने के लिए उठाया है। थाक्सिन ने दुबई से बैंकाक पोस्ट को दिए साक्षात्कार में कहा कि अपने पक्ष में संविधान में बदलाव के बिना मेरे पास घर वापसी का अपना रास्ता है। थाक्सिन को 2006 में अपदस्थ किया गया था और दो साल की जेल की सजा से बचने के लिए वह विदेश में रह रहे हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 03:57 AM
ओमान में छह भारतीयों की झुलसने से मौत

दुबई। ओमान की राजधानी मस्कट के पास एक शहर में दो ट्रकों के बीच टक्कर होने की भयावह घटना में छह भारतीयों की झुलसने से मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने पुलिसकर्मियों के हवाले से बताया कि मस्कट के पश्चिमोत्तर स्थित मामूर शहर में दो ट्रकों की टक्कर में छह भारतीय मारे गए, जबकि ओमान के दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वाले भारतीय केरल के हैं। भारतीय सामाजिक क्लब के कल्याण सचिप पी एम जाबिर ने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:06 AM
ईरान ने पुतिन को दी बधाई, बेहतर संबंधों की आशा जताई

तेहरान ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने रूस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर आज व्लादिमीर पुतिन को बधाई दी और कहा कि उनका देश रूस के साथ बेहतर संबंध चाहता है। ईरानी सरकार की वेबसाइट ने बताया कि अहमदीनेजाद ने पुतिन के कार्यालय को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘मैं रूस का राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें और सरकार को बधाई देता हूं।’’ वेबसाइट ने कहा कि अहमदीनेजाद ने ईरान और रूस के बीच आगे भी ‘अच्छे संबंध बनाने’ का आह्वान किया। पुतिन को कल हुए चुनाव में 63 प्रतिशत से अधिक मत मिले और वह राष्ट्रपति चुनाव में जीत गए। उनकी भारी अंतर से जीत के कारण अब मतदान के दूसरे चरण की कोई आवश्यकता नहीं बची है और अब पुतिन सीधे राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे !

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:08 AM
रूस में पुतिन की जीत के खिलाफ रैली

मास्को। रूस का राष्ट्रपति चुने गए व्लादिमीर पुतिन के सैकड़ों विरोधियों ने आज मास्को के पुशकिन स्क्वायर में एकत्र होकर रैली का आयोजन किया और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत को अवैध करार दिया। रूसी संवाद समिति इतर तास ने कहा, ‘‘पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है और अभी तक कानून के उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है।’’ रिया नोवोस्ती ने कहा, ‘‘पुलिस ने कहा कि पुतिन के खिलाफ निकाली गई रैली में करीब 14 हजार प्रदर्शनकारी शामिल थे।’’ आयोजकों ने हालांकि कहा कि रैली में कम से कम 20 हजार प्रदर्शनकारी शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:09 AM
सेनाध्यक्ष के खिलाफ फोन टैपिंग शिकायत की जांच शुरू

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने उस शिकायत मामले में जांच शुरू कर दी है, जिसमें दावा किया गया है सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत चोरी छिपे सुनने के लिए इंटरसेप्टर लगाए थे। वहीं जनरल सिंह ने इस आरोप को मनगढंþत कहकर खारिज कर दिया है। रक्षा मंत्रालय को हाल के दिनों में एक अज्ञात विस्तृत शिकायत मिली थी, जिसमें सेना प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी में फोन पर होने वाली बातचीत को सुनने के लिए ‘आॅफ द एयर इंटरसेप्टर’ का संभावित दुरुपयोग भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पत्र मिलने के बाद मंत्रालय ने आरोपों के बारे में पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पत्र एक लिफाफे में मिला था, जिस पर एक पता लिखा हुआ था इसकी भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर जनरल सिंह ने शिकायत पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे ‘मनगढ़ंत’ करार देते हुए मीडिया को आड़े हाथ लिया। जनरल सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के बाद कहा कि काल्पनिक बातों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती। यदि लोग कहानी गढ़ लेते हैं और कुछ गैर जिम्मेदार संपादक इन खबरों को प्रकाशित करने की अनुमति देते हैं तो मैं नहीं मानता कि इसपर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता है। बिना हस्ताक्षर वाले पत्र में सेनाध्यक्ष के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उच्चतम न्यायालय में अपने आयु विवाद गतिरोध पर नई दिल्ली में महत्वपूर्ण लोगों के बीच होने वाली बातचीत को सुनने के लिए आफ द एयर इंटरसेप्टर के संभावित दुरुपयोग शामिल है। इसमें जनरल सिंह पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राजपूत रेजीमेंंट के कई अधिकारियों को सेना में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया। सेना में गोला-बारूद की कमी को लेकर रक्षा मंत्रालय को उनकी ओर से पत्र लिखे जाने के सम्बंध में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने विभिन्न वस्तुओं की स्थिति के बारे में मंत्रालय को जानकारी दे दी है। रक्षा राज्यमंत्री को जानकारी है। विगत दो वर्षों में हमारा प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने का रहा है कि सेना की सामरिक तैयारी में सुधार हो। उसके तहत अनेक उपाय हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:11 AM
सेना ने पूर्व अधिकारियों पर लगाया झूठी खबर फैलाने का आरोप

नई दिल्ली। फोन टैपिंग को लेकर उपजे घटनाक्रम के बाद सेना ने एक पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल और कुछ अधिकारियों पर इस मामले की झूठी खबर को फैलाने का आरोप लगाया है। सेना के सूत्रों के अनुसार पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह और कुछ ऐसे अधिकारी, जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है, ने मिलकर इस फर्जी खबर को मीडिया में उछाला। सेना ने ऐसे किसी भी प्रकरण को नकारा और खबर को झूठा बताया। हालांकि जब इस मामले में तेजिंदर सिंह से बात करने के प्रयास किए गए, तो उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वे इस आरोप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का सहारा लेंगे। सेना का यह भी कहना था कि सिंह को आदर्श हाउसिंग घोटाले में भी फ्लैट आवंटित किया गया था। सेना का कहना है कि कुछ अधिकारी इस फर्जी खबर के जरिये रक्षा मंत्रालय और सेना के बीच विश्वास को तोड़ना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:11 AM
रक्षा मंत्रालय ने छह कंपनियों को ‘ब्लैकलिस्ट’ किया

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने आयुध कारखाना घोटाले में कथित भूमिका के लिए सिंगापुर, इसराइल और जर्मनी की कुछ नामी कंपनियों समेत छह फर्मों को ‘काली सूची’ में डाल दिया है। इनमें सिंगापुर टेक्नोलाजीज, इसराइली मिलिट्री इंडस्ट्री और जर्मनी की रीनमेटल एयर डिफेंस भी शामिल हैं। काली सूची में डाली गई कंपनियों में दो भारतीय और एक रूसी कंपनी भी शामिल है। आयुध कारखाना महानिदेशक सुदिप्ता घोष के खिलाफ सीबीआई ने रक्षा घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपपत्र दायर किया है। इन कंपनियों को भी इसी मामले में ब्लैकलिस्ट किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सुदित्पा घोष के खिलाफ अवैध रूप से लाभ लेने के मामले में दायर आरोपपत्र के बाद सीबीआई ने उसके द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की थी। जिन दो भारतीय कंपनियों को काली सूची में डाला गया है उनमें दिल्ली की टीएस किशन एंड कंपनी तथा लुधियाना की आरके मशीन टूल शामिल हैं। रूसी कंपनी कॉरपोरेशन डिफेंस को भी ब्लैकलिस्ट किया गया है। इसमें कहा गया है कि ये कंपनियां 10 साल तक रक्षा मंत्रालय के तहत आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) और रक्षा उत्पादन विभाग के साथ किसी तरह का कारोबार नहीं कर सकेंगी। अधिकारियों ने कहा कि इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न सुदिप्ता घोष के खिलाफ आरोपपत्र दायर होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:12 AM
मोदी के खिलाफ अवमानना की सुनवाई 15 मार्च को

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दायर अवमानना याचिका की सुनवाई आगामी 15 मार्च को करेगा। न्यायमूर्ति महेश शर्मा ने इस मामले में मोदी को नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया था। इस पर मोदी की ओर से उच्च न्यायालय में सोमवार को अधिवक्ता ओंकार सिंह लखावत एवं वी. एस. संधु पेश हुए। गौरतलब है कि पांच जून 2010 को मोदी ने सार्वजनिक मंच पर कहा था कि पंडित नेहरू ने बाल कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया। इस पर बूंदी जिला न्यायालय में धर्मेश शर्मा ने मोदी के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:16 AM
अभिनेता जॉय मुखर्जी अस्पताल में भर्ती

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15401&stc=1&d=1330992957

मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉय मुखर्जी को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें भर्ती किया गया है, वह आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं। प्रवक्ता ने 73 वर्षीय अभिनेता की स्थिति के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी। जॉय मुखर्जी ने वर्ष 1960 में अभिनेत्री साधना के साथ फिल्म ‘लव इन शिमला’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने ‘शार्गिद’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘बहू बेटी’ और ‘हम हिन्दुस्तानी’ में भी काम किया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां काजोल और तनिषा जॉय मुखर्जी की भतीजियां हैं। उन्होंने ‘लव इन बंबई’, ‘छैला बाबू’, ‘सांझ की बेला’ और ‘उम्मीद’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 04:31 AM
ट्विटर पर साड़ी में प्रकट हुईं सनी लियोन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15402&stc=1&d=1330993848

नई दिल्ली। कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन ने बॉलीवुड दर्शकों की नजरों में अपनी छवि को बदलने के लिए हाल ही साडी पहनकर फोटो शूट करवाया है। इन तस्वीरों को उन्होंने टि्वटर पर पोस्ट किया है और कहा कि यह तस्वीरें हैं भारतीय सिने दर्शकों के लिए जो मुझे महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म-2' में देखेंगे। गौरतलब है कि महेश भट्ट की अभिनेत्री बेटी पूजा भट्ट सनी लियोन को बतौर नायिका लेकर वर्ष 2003 में आई अपनी फिल्म 'जिस्म' का सीक्वल बनाने जा रही हैं। बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम अभिनीत 'जिस्म-2' ने अपने गरम दृश्यों और सैक्सी बिपाशा बसु की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म के सीक्वल में पूजा ने जहां बिपाशा की जगह सनी लियोन को लिया है वहीं उन्होंने जॉन अब्राहम के स्थान पर दो नायकों अरूणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा को लिया है। रणदीप हुड्डा गत वर्ष माही गिल के साथ फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' में दिए गए गरम दृश्यों की वजह से खासी चर्चा पा चुके हैं। पूजा भट्ट का कहना है कि उनकी फिल्म 'जिस्म-2' में वह सब कुछ होगा, जिसे लोग इंटरनेट या टीवी सीडी के माध्यम से छुप-छुपकर देखना पसन्द करते हैं। सनी लियोन की खुद की वेबसाइट पर उनकी इतनी नग्न तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों को उम्मीद है कि वे 'जिस्म-2' में इससे ज्यादा अर्थात् पूरी नग्न नजर आ सकती हैं। वैसे इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक पूजा भट्ट का इरादा भी कुछ ऎसा ही लगता है, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म का जो पहला पोस्टर जारी किया है, उसमें एक नग्न लडकी अपने ऊपर छीनी सफेद चादर डालकर लेटी हुई है। इस पोस्टर ने जारी होते ही तहलका मचा दिया था। वैसे ऎसा भी हो सकता है कि फिल्म में एक-दो दृश्य ही ऎसे हों, जिन्हें गरम दृश्यों की कतार में रखा जा सकें और बाकी फिल्म विषय के अनुरूप हों, लेकिन जो बयान इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर पूजा व महेश भट्ट दे रहे हैं, उससे तो ऎसा लगता है कि वह पोर्न फिल्म ही बनाने जा रहे हैं, लेकिन भारतीय अंदाज में। कुछ उसी तरह से जिस तरह से उन्होंने अपनी फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत पर गीत 'भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा लगे अब्र सा मुझे तन तेरा' में दिखाया था। इस गीत में उन्होंने जिस अंदाज में नायक-नायिका का मिलन दिखाया था, वह दर्शक आज भी भूल नहीं पाए हैं।

arvind
06-03-2012, 04:56 PM
देखिये विधान-सभा चुनाव का सीधा प्रसारण - आजतक चैनल पर।

tJbiPGQg5hc

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:14 PM
माकपा विधायक सुशांत घोष की जूते से पिटाई

मेदिनीपुर। माकपा के विधायक सुशांत घोष की मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के पास एक व्यक्ति ने जूते से पिटाई कर दी। घोष के खिलाफ उनके पैतृक घर के पास कंकाल मिलने के मामले की सुनवाई हो रही है। पुलिस ने बताया कि अदालत के बाहर नारेबाजी कर रही भीड़ में से एक व्यक्ति दौड़ कर आया और घोष की जूते से पिटाई कर दी। गरबेटा के विधायक उस समय चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिजीत सोम के समक्ष पेश होने जा रहे थे। विधायक के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति भाग निकला और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। पूर्व मंत्री को उच्चतम न्यायालय से तीन फरवरी को सशर्त जमानत मिली थी। न्यायालय की शर्त के अनुसार उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने के पूर्व स्थानीय अदालत को सूचित करना होता है। घोष के घर के पास पिछले साल जून में एक गड्ढे से पांच कंकाल बरामद किए गए थे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:16 PM
भारतीय और अमेरिकी सेनाओं ने किया युद्धाभ्यास

पश्चिमी राजस्थान के किसी स्थान से। भारत और अमेरिका की सेनाओं ने दो सप्ताह तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में मंगलवार को आतंकवाद रोधी और शहरी युद्धाभ्यास किया। युद्धाभ्यास 2012 के दूसरे दिन भी धमाके गूंजते रहे। संचार एवं सप्रेषण तकनीक के कौशल को परखने के लिए अमेरिका के साथ पहली बार हो रहे इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के जवान भाग ले रहे है। आज तड़के दोनों देशों के जवानों ने अभ्यास आरंभ कर दिया और दुश्मन के कई लक्ष्यों व ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी सेना की ओर से 25 इन्फेंट्री डिवीजन के सैनिक इसमें भाग ले रहे है, वहीं भारतीय पक्ष की ओर से जम्मू कश्मीर राइफल्स तथा मेकेनाइज्ड इन्फेंट्री के सैनिक भाग ले रहे है। एक सौ सत्तर सदस्यीय अमेरिकी दल का नेतृत्व 2 इंजीनियर ब्रिगेड के कमांडर कर्नल थामस जे. रोठ कर रहे है, वहीं भारतीय पक्ष की कमान ब्रिगेडियर बी. एस. धनोआ ने संभाल रखी है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:17 PM
मणिपुर में कांग्रेस ने बनाई हैट्रिक

इंफाल। कांग्रेस पार्टी मणिपुर में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आने में कामयाब रही है। कांग्रेस को इस मुकाम तक पहुंचाने में कई धड़ों में बंटे विपक्ष का भी हाथ रहा है। पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव के आए नतीजों में मणिपुर के नतीजे कांग्रेस के लिए राहत की तरह सामने आए जहां पार्टी को बहुमत मिला हैं। मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने थूबल सीट से जीत हासिल की, जबकि उनकी पत्नी ओ. लानधोनी देवी खांगाबोक सीट से विजयी रहीं। बीते रविवार को बने 11 राजनीतिक दलों के गठबंधन ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस’ का हिस्सा रही तृणमूल कांग्रेस ने चौंकाते हुए सात सीटें जीत ली। इसने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। निवर्तमान सदन में तृणमूल का सिर्फ एक सदस्य है। गठबंधन के अन्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर सिर्फ 16 सीटें ही जीत सके। राज्य की 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली भाजपा खाता भी नहीं खोल सकी। कुछ दिनों पहले तक ‘सेक्यूलर डेमोक्रेटिक फ्रंट’ में कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी रही भाकपा भी अपना खाता नहीं खोल सकी। भाकपा उम्मीदवार और कृषि मंत्री पी.पारिजात सिंह कांग्रेस उम्मीदवार के. बिरेन सिंह के हाथों पराजित हुए। पारिजात सिंह ने चार दफा लामलाई सीट की नुमाइंदगी की थी। भाकपा ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वन मंत्री टी. देबेंद्र सिंह ने जिरीबम से जीत हासिल की। समाज कल्याण मंत्री एन. लॉरेन ने नांबोल सीट पर पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और एमपीपी उम्मीदवार टी. चाओबा सिंह को मात दी। कांग्रेस के दो मंत्रियों, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अलाउद्दीन खान अपनी किराओ सीट और शिक्षा मंत्री डी. डी. तायसी अपनी कारोंग सीट नहीं बचा सके।

मणिपुर में दलीय स्थिति इस प्रकार है-
कुल सीटें......... 60
परिणाम घोषित......... 60
कांग्रेस ......... 42
पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस और तृणमूल कांग्रेस ......... 7
राकांपा ......... 1
एमपीपी ......... 0
भाकपा ......... 0
माकपा ......... 0
जदयू ......... 0
एनपीपी ......... 0
एनपीएफ ......... 4
लोजपा ......... 1
एमएससीपी ......... 5
भाजपा ......... 0

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:17 PM
राहुल ने हार स्वीकारी कहा, उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि प्रदेश में पार्टी का मजबूत करने का काम जारी रखेंगे। राहुल ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) तथा उसके नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन कमजोर है, जिसे ठीक करना जरुरी है। उन्होंने माना कि राज्य में चुनाव परिणाम पार्टी के लिए अच्छे नहीं रहे हैं और पार्टी की हार उनके लिए एक सबक है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के लोगों से वादा किया था कि वह प्रदेश के गांवों और शहरों में दिखाई देंगे। यह काम आगे भी चलता रहेगा। उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने के प्रयासों में लगे राहुल ने इस बार आक्रामक प्रचार किया तथा 200 से अधिक सभाओं को संबोधित किया। उनके चुनाव क्षेत्र अमेठी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रियंका ने जमकर प्रचार किया। इसके बावजूद पार्टी चौथे स्थान पर पिछड़ गई और 2007 की तुलना में उसकी सीटों में मामुली बढ़ोत्तरी हुई है। इस ओर ध्यान दिलाए जाने पर राहुल ने कहा कि 2007 की तुलना में स्थिति सुधरी हैं, लेकिन उसे और आगे बढ़ाना होगा। वह प्रदेश में पार्टी को खड़ा करने का काम जारी रखेंगे। पार्टी की शिकस्त का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारा संगठन कमजोर है तथा उसे ठीक किए बिना कमजोरी दूर नहीं होगी। रायबरेली और अमेठी में पार्टी के खराब-प्रदर्शन की ओर ध्यान दिलाए जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में हमने अच्छा नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:18 PM
चुनाव परिणामों की समीक्षा करने के लिए समय चाहिए : खुर्शीद

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का आकलन करेगा और निष्कर्ष निकालेगा। खुर्शीद ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि प्रचार बहुत बढ़िया दिखा, लेकिन मैं कोई तत्काल निर्णय नहीं ले सकता। संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि राज्य के लिए कहां चूक रह गई। उन्होंने कहा कि परिणाम निराशाजनक हैं, लेकिन कांग्रेस ने पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। खुर्शीद ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बीच तुलना करने से इंकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को कम करके आंका, खुर्शीद ने कहा कि पार्टी ने इस बार बसपा को निशाना बनाया था, क्योंकि वह राज्य में सत्ता में थी। पिछले चुनाव में हमने सपा को निशाना बनाया था और बसपा को इसका फायदा मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव परिणामों का संसद के बजट सत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:18 PM
खंडूडी की हार से भाजपा को बड़ा झटका

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भूवन चंद्र खंडूडी की कोटद्वार सीट से अपने पुराने प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह नेगी के हाथों हुई हार से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए पार्टी की ओर से अग्रिम मोर्चा संभालने वाले खंडूडी मतगणना में शुरू से ही अपने मुख्य प्रतिद्वन्द्वी नेगी से पीछे चल रहे थे। हालांकि खंडूडी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के कारण पार्टी की स्थिति अच्छी बनी रही, लेकिन वह स्वयं ही पिछड़ गए। खंडूडी और नेगी ने इससे पहले 2007 उपचुनाव में धूमाकोट सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें खंडूडी की जीत हुई थी। धूमाकोट सीट परिसीमन के बाद समाप्त हो गई थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद कोटद्वार को जिला बनाने की घोषणा करने और सेवानिवृत्त सैनिकों की बड़ी संख्या में उनके पक्ष में जाने की उम्मीद थी, लेकिन कोटद्वार हमेशा से नेगी का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है, जिसके कारण खंडूडी को हार का स्वाद चखना पड़ा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:19 PM
राहुल ने बनाया फायदा सपा ने उठाया - कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि पार्टी ने मायावती के ‘कुशासन’ के विरद्ध माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन उसका फायदा सपा और उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव को मिला। मायावती के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा कांग्रेस और पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने बनाया। यह अलग बात है कि इसका फायदा सपा को मिला। जमीनी स्तर पर पार्टी कमजोर होने के कारण हम इसका लाभ उठाने में चूक गए। उन्होंने स्वीकार किया कि पंजाब में हार पार्टी के लिए एक झटका है और इसके लिए पार्टी स्वयं जिम्मेदार है। प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन संगठन ने इसे जीत में बदलने के लिए पूरी गंभीरता नहीं दिखाई। अगर पार्टी संगठन ने पूरी गंभीरता दिखाई होती तो चुनाव परिणाम कुछ और होते। उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि चुनाव के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री घोषित करने से पार्टी में परेशानी खड़ी हो गई।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:22 PM
भ्रष्टाचार ने डुबोयी कांग्रेस की लुटिया-अन्ना

नयी दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि अगर कांग्रेस मजबूत लोकपाल विधेयक ले आती तो विधान सभा चुनावों में उसकी स्थिति बेहतर होती। हजारे ने आज अपने गांव रालेगण सिद्धी में चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों ने चुनाव परिणामों पर असर डाला है। अगर कांग्रेस मजबूत लोकपाल विधेयक ले आयी होती, तो चुनाव में मतदाता उसका समर्थन करते। उन्होंने कहा, कांग्रेस निकम्मा लोकपाल विधेयक लाना चाहती थी और उसे इसका परिणाम भुगताना पडा। चुनाव में उसकी यह हमारे कारण नहीं बल्कि यह जनादेश है। इस बीच टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने कांर्गेंस की आलोचना करते हुये कहा है कि पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामलों से निबटने में अपनी अक्षमता दिखायी और उसे अपनी अक्षमता की कीमत इन चुनावों में चुकानी पडी है। किरण बेदी ने माइक्रो ब्लागिंग सोशल नेटर्वकिंग साइट ट्विटर पर कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने रामलीला मैदान से उठने वाली आवाज को सुना होता तो पूरा देश उनके पीछे होता। केन्द्र में सत्तारूढ पार्टी के लिये केवल यह समझना जरूरी नहीं है कि क्या गलत हो रहा है बल्कि यह समझना भी जरूरी है कि क्या सही है। भारी पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार की उसे भारी कीमत चुकानी पडी। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर राष्टñीय दलों ने व्यापक पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान दिया होता और मजबूत लोकायुक्त बनाये होते तो उन्हें इसका फल मिलता लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, याद कीजिये। बादल, भाजपा और वाम दलों ने जंतर मंतर पर आकर सार्वजनिक तौर पर स्वतंत्र एवं कारगर लोकपाल एवं लोकायुक्त लाये जाने के प्रति प्रतिबद्धता जतायी थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:22 PM
भ्रष्टाचार विरोधी लहर का बड़ा असर वर्ष 2014 में दिखेगा : श्रीश्री

इंदौर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीद से खराब प्रदर्शन के बीच आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने आज दावा किया कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जनता में फैली लहर का बड़ा नतीजा वर्ष 2014 के आगामी लोकसभा चुनावों में दिखायी देगा। रविशंकर ने कांग्रेस का नाम लिये बगैर यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘देश में भ्रष्टाचार और काले धन पर आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को लेकर लोगों में उत्साह है और उनमें नया हौसला देखा जा रहा है। इसका बड़ा परिणाम वर्ष 2014 में (लोकसभा चुनावों के दौरान) देखने को मिलेगा।’ उन्होंने बताया कि वह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी जोर-शोर से ‘बेटी बचाओ आंदोलन’ चलायेंगे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:23 PM
हिन्दुत्व का मुद्दा छोडने से भाजपा की हुई दुर्गति : विहिप

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि हिन्दुत्व को दरकिनार किए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी की यह दुर्गति हुई है। विहिप ने कटाक्ष किया कि अयोध्या की हार से भाजपा को सबक लेना होगा। भाजपा ने हिन्दुत्व के मुद्दों से इस कदर किनारा कर लिया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और तेजतर्रार सांसद वरुण गांधी को प्रचार के लिए नही बुलाया गया। विहिप मार्गदर्शक मंडल और रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डा. रामबिलास दास बेदांती ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दिखाने की कोशिश में भाजपा ने मोदी और वरुण गांधी जैसे अपने जमीनी नेताओं की अनदेखी की, जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना पडा और अयोध्या की भी सीट हार गयी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को अहंकार हो गया था ।विवादित रामजन्म भूमि परिसर में तुलसी के पौधों को उखाडे जाने पर साधु संतों के विरोध जताने पर साथ देने के बजाय भाजपा के लोगों ने साधु संतो पर व्यंग्य किए थे। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि को एजेंडे में तो रखा लेकिन भाजपा ने मंचों से इसे कोई तवज्जो नही दिया। उनका कहना था कि अब भी समय है यदि भाजपा न चेती तो उसका भविष्य और अंधकारमय हो जायेगा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:24 PM
संप्रग रहेगा अप्रभावित : कांग्रेस
यूपी, पंजाब के चुनाव परिणाम को ‘सबक’ बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव नतीजे पार्टी के लिए एक ‘सबक’ है, लेकिन यह किसी भी तरीके से केन्द्र में संप्रग सरकार को प्रभावित नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि हम उन कारणों पर विचार करेंगे और समझेंगे कि हमने जितनी उम्मीद की थी, उतने वोट क्यों नहीं मिले। हर चुनाव हमें कोई सबक देता है। उन्होंने साथ ही कहा कि परिणामों से हम निराश नहीं हैं। वास्तव में जब आप सभी राज्यों में सरकार बनाने के लिए संघर्ष करते हैं और उनमें से एक या दो आपके हाथ से फिसल जाते हैं, तो आप महसूस करते हैं कि क्या कुछ गलत हुआ। पार्टी नेता राजीव शुक्ला ने भी स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम और खासकर पंजाब के नतीजे पार्टी के लिए निराशाजनक हैं, लेकिन साथ ही कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने पिछले आंकड़े में सुधार किया है। जहां तक पंजाब का सवाल है यह हमारे लिए निराशाजनक है। उत्तर प्रदेश का सवाल है हम वैसा नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे। सोनी ने इस सवाल का नकारात्मक जवाब दिया कि क्या ये परिणाम केन्द्र की संप्रग सरकार के खिलाफ हैं। संप्रग को जनादेश है जो उसे 2009 में पांच साल के लिए मिला था। वास्तव में विधानसभा के मुद्दे बिल्कुल अलग हैं। यह केन्द्र सरकार को प्रभावित नहीं करेगा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:25 PM
बीजद ने शासन के 12 वर्ष पूरे किए

भुवनेश्वर। सरकार में 12 वर्ष पूरे करने पर बीजद ने केंद्र के ओड़िशा के प्रति ‘उपेक्षापूर्ण’ रवैया अपनाने के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान किया और कहा कि वह कभी भी राज्य के हितों और इसके गौरव से समझौता नहीं करेगा। यह बात बीजद के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां बीजू पटनायक के 96वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। बीजू पटनायक के जन्मदिन को राज्य में पंचायती राज दिवस के रूप में भी मनाया गया।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:25 PM
गिलानी ने पूछी सोनिया की कुशलक्षेम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। एसोसिएटेड प्रेस आफ पाकिस्तान ने बताया कि गिलानी ने सोमवार को यहां भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल से मुलाकात की और सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। हाल ही में सोनिया गांधी विदेश से चेकअप कराकर लौटी हैं। सभरवाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बंध सुधारने में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से गिलानी का आभार प्रकट किया।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:27 PM
माधवन के साथ काम करना पसंद करूंगी : बिपाशा बसु

नई दिल्ली। बंगाली बाला बिपाशा बसु अपनी फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर’ के बॉक्स आफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं करने के बाद सह कलाकार आर. माधवन के साथ उनके फिल्म नहीं करने की खबरों से काफी नाराज हैं। यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ-साथ आई लेकिन दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही। बिपाशा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मैं अटकलों से ऊब गई हूं। माधवन मेरे सबसे अच्छे सह कलाकारों में से एक हैं और मैं उनके साथ एक और फिल्म करना पसंद करूंगी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:29 PM
रेल हादसा टला पायलट की सतर्कता से जनशताब्दी सुरक्षित

कोटा। कोटा रेल मंडल के पिलोदा एवं श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशनों के बीच डयूटी पर तैनात की मेन मलके तथा साथी कर्मचारी रामलाल ने मंगलवार को बड़ी सूझबूझ एवं सतर्कता का परिचय देकर एक अनहोनी को टाल दिया। ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों ने रेल पटरी में एक फ्रेक्चर देखा जिस पर उसी समय कोटा से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आने वाली थी । रेल को तुरंत रकवाने के उद्देश्य से दोनों रेलकर्मियों ने लाल रंग का कपड़ा हवा में लहरा दिया। दूसरी ओर जनशताब्दी के चालक राजवीर सिंह ने लाल संकेत देखते ही तुरंत एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे रेल एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। जनशताबदी एक्सप्रेस फ्रेक्चर के ठीक पहले खड़ी हो गई। मंडल रेल प्रबंधक एन मधुसूदन राव ने कंट्रोल कार्यालय से घटना का ब्यौरा लेकर उसकी समीक्षा की। डयूटी के दौरान रेल कर्मचारियों की सतर्कता एवं जागरूकता के लिए राय ने प्रत्येक कर्मचारी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई और न ही रेल यातायात बाधित हुआ, लेकिन एहतियात के तौर पर जनशताबदी एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे रोकर संबंधित पर्यवेक्षकों ने उसकी जांच पड़ताल करके आगे रवाना कर दिया है ।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:30 PM
भारतीय मूल का पूर्व कौंसिलर यौन दुर्व्यवहार के लिए दंडित

लंदन। ब्रिटेन की लेबर पार्टी में भारतीय मूल के पूर्व कौंसिलर को दो स्कूली छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के लिए दंडित किया गया है। स्थानीय दैनिक ‘लीसेस्टर मरक्यूरी’ के अनुसार 40 वर्षीय मनीष सूद ने लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में अपना अपराध कबूल लिया और उन्हें तीन साल की सामुदायिक सेवा का आदेश दिया गया है। मनीष तब भी सुर्खियों में आया था, जब उसने 2010 के आम चुनाव से पहले गार्डन ब्राउन को ‘इतिहास का सबसे खराब प्रधानमंत्री’ कहा था। मनीष के वकील राबर्ट अंडरवुड ने कहा कि उनके मुवक्किल को 2008 से मानसिक दिक्कतें थी और उसका इलाज चला था। मनीष ब्रिटेन की पहली लार्ड मेयर बनने वाली पहली एशियाई महिला मंजुला सूद का बेटा है जो इस समय लीसेस्टर में कौंसिलर हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:31 PM
पाकिस्तान चाहता है कश्मीर मुद्दे का ‘उचित और समतामूलक समाधान’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारत के साथ सहयोग के नए आयाम खोलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि कश्मीर विवाद का ‘उचित और समतामूलक समाधान’ देश की प्राथमिकता है। गिलानी ने पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर के साथ मुलाकात में यह टिप्पणी की, जिन्हें भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त बनाया गया है। उन्होंने बशीर को भारत के साथ ‘रिश्ते सुधारने’ तथा जम्मू कश्मीर विवाद जैसे निलंबित मुद्दों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। गिलानी के कार्यालय से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि उचित और समतामूलक समाधान देश की प्राथमिकता है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे। गिलानी ने भारतीय प्रधानमंत्री को ‘शांति पुरूष’ बताते हुए उनके नेतृत्व में विश्वास जताया। संयोगवश, सिंह ने भी दक्षेस सम्मेलन के दौरान पिछले साल गिलानी को ‘शांति पुरूष’ बताया था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:38 PM
दिग्विजय ने खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदारी स्वीकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के फ्लाप शो के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की, लेकिन इस मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफा देने के बारे में सवालों को टाल दिया। सिंह से जब यह पूछा गया कि उत्तर प्रदेश चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद क्या आपने कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी के पद से इस्तीफे की पेशकश की है, तो उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच का है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां मुलाकात करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अत्यधिक आहत, निराश और कसूरवार महसूस कर रहा हूं, मैं कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही हूं। जो कुछ भी हुआ मैं उसकी पूरी जिम्मेवारी लेता हूं। सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में खराब नेतृत्व के कारण पार्टी राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से पैदा हुई लहर को वोट में बदल नहीं सकी। यह पूछे जाने पर कि आखिर उत्तर प्रदेश में राहुल के जबर्दस्त चुनाव प्रचार के बावजूद पार्टी राज्य में चौथे स्थान पर क्यों रही, सिंह ने कहा कि हम मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने में असफल रहे कि हम बसपा को हराने की स्थिति में हैं और अपनी सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतरावलोकन करने की जरूरत है कि इस तरह का परिणाम क्यों आया। उन्होंने साथ ही इस बात को गलत बताया कि मुस्लिम आरक्षण पर फोकस ने पार्टी के प्रदर्शन को प्रभावित किया होगा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 08:38 PM
मनमोहन ने मुलायम, अखिलेश, बादल और पार्रिक्कर को दी बधाई

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी, अकाली दल और भाजपा के क्रमश: उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन दलों के नेताओं को फोन कर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को फोन कर बधाई दी। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी बात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही गोवा के भाजपा नेता मनोहर पार्रिक्कर को फोन कर पार्टी की विजय के लिए उन्हें बधाई दी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 10:58 PM
प्रचंड बहुमत हासिल करके सपा ने लिखी नयी इबारत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हिसाब बराबर करते हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज प्रचंड बहुमत हासिल करके अपनी कामयाबी की नयी इबारत लिख डाली। प्रदेश के इतिहास में अब तक हुए सर्वाधिक 59.17 प्रतिशत मतदान के बलबूते सपा ने राज्य विधानसभा की 403 में से 224 सीटों पर जीत हासिल करके स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया और दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा तथा कांग्रेस को हाशिये पर धकेल दिया। भाजपा को 47 रिपीट 47 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को 26 सीटें मिलीं। राज्य की सत्तारूढ बसपा को 80 सीटों से संतोष करना पड़ा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली, जबकि 14 सीटें अन्य के खाते में गयीं। सपा ने प्रदेश के चुनावी इतिहास में इससे पहले सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में किया था। तब भाजपा और बसपा के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में पार्टी ने 403 में से 143 सीटों पर फतह हासिल की थी। पांच वर्ष पहले हुए विधानसभा चुनाव में खराब कानून-व्यवस्था के नाम पर सत्ता से बाहर हुई सपा ने पार्टी के युवा चेहरे अखिलेश यादव को मोर्चे पर लगाते हुए 16वीं विधानसभा चुनाव के लिये हुई जंग न सिर्फ जीत ली है बल्कि बढे वोट प्रतिशत के राष्ट्रीय दलों कांग्रेस तथा भाजपा के लिये संजीवनी साबित होने की अटकलों को भी बेबुनियाद साबित कर दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव नतीजे खासकर बहुमत का दावा करने वाली कांग्रेस के लिये बेहद निराशाजनक रहे। पार्टी को सिर्फ 28 सीटें ही मिल सकी हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को महज नौ सीटों से ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस राहुल गांधी के 207 विधानसभा क्षेत्रों में जबर्दस्त चुनाव प्रचार के बाद अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी। लेकिन वह गत चुनाव के अपने 22 सीटों में मात्र छह सीटें ही जोड़ पायी। भाजपा को पिछली बार 51 सीटें मिली थी जबकि उसे इस बार 47 से ही संतोष करना पड़ा। 41 वर्षीय राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्वीकार करने में देरी नहीं की। उन्होंने इसे अपने लिए ‘एक अच्छा सबक’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हंू। यह मेरी हारों में से एक है और मैं इसे स्वीकार करता हूं।’’ मणिपुर में हालांकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार जीतने में सफल रही । पार्टी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल किया। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस को भाजपा ने पराजित किया । कांग्रेस को मात्र नौ सीटें मिलीं जबकि भाजपा ने 21 सीटें जीतीं। उत्तर प्रदेश में भाजपा में सुबह उस समय खुशी की लहर थी जब प्रारंभिक रुझानों में उसे दूसरी सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया। दोपहर में स्थिति स्पष्ट होने पर उसने स्वीकार किया कि उसने इस महत्वपूर्ण राज्य में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पार्टी को पंजाब में भी सात सीटों का नुकसान हुआ। वर्ष 2007 के चुनाव में पार्टी ने 19 सीटें जीती थीं लेकिन उसे इस बार 12 से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि सहयोगी अकाली दल के अच्छे प्रदर्शन से वह एक बार फिर सत्ता में वापस आ गई। अकाली दल ने 56 सीटें जीतीं जिससे गठबंधन को 117 सदस्यी सदन में स्पष्ट बहुमत मिल गया। कांग्रेस को 46 सीटें मिलीं। उत्तराखंड में भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही थी और उसके मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी अपनी स्वयं की सीट हार गए। लेकिन भाजपा ने अपनी हार से ध्यान बंटाने के प्रयास में परिणामों को कांग्र्रेस के खिलाफ भारी मत पड़ने की बात कही। हालांकि उसके कुछ नेताओं ने आत्ममंथन की बात कही।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 10:59 PM
अमर सिंह का लोकमंच चुनावों में खाता भी नहीं खोल सका

नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव के कभी खासमखास रहे अमर सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकमंच उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई और उसके 360 उम्मीदवारों में से कोई एक भी नहीं जीत सका। सिंह ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपने 360 उम्मीदवार उतारे थे और सपा से लोकसभा की पूर्व सांसद जयाप्रदा के साथ कड़ा चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने कई सभाओं को संबोधित किया जिस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव को निशाना बनाया और मुस्लिमों के हितों का समर्थन किया। अमर सिंह ने यादव के साथ गहरे मतभेद के बाद छह जनवरी 2010 को सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:00 PM
पाक न्यायिक आयोग की भारत यात्रा की अधिसूचना जारी

इस्लामाबाद। मुंबई हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी तथा छह अन्य संदिग्धों के मामले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें बताया गया है कि एक न्यायिक आयोग प्रमुख भारतीय अधिकारियों से बातचीत करेन के लिए 14 मार्च को भारत की यात्रा पर जाएगा। यह आयोग 2008 के हमलों की जांच के सम्बंध में वहां जाएगा। आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश शाहिद रफीक ने गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को न्यायिक आयोग की यात्रा के लिए समन्वयक नामित किया है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:00 PM
भारत और चीन ने सीमा मुद्दे पर नई प्रणाली पर चर्चा की

बीजिंग। भारतीय और चीनी अधिकारियों ने सीमा मुद्दे पर बनाई गई नई प्रणाली पर चर्चा की है। भारत-चीन सीमा मामले पर विचार-विमर्श और समन्वय के लिए नई कार्य प्रणाली के पहलुओं पर भारतीय अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल की चीनी समकक्षों के साथ सम्पन्न दो दौर की बातचीत में चीन ने विश्वास जताया कि हाल में हुए कुछ प्रमुख समझौतों के क्रियान्वयन की दिशा में दोनों पक्ष उचित कदम उठाएंगे। नई प्रणाली सीमाई इलाकों में शांति सुनिश्चित करने को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस साल जनवरी में नई दिल्ली में सीमा मुद्दे पर 15वें दौर की वार्ता में इसे निरूपित किया गया। इसबीच चीनी विदेश मंत्री यांग जेइची ने कहा कि दोनों देशों को समुद्री सुरक्षा तथा सीमा तंत्र पर समझौते के क्रियान्वयन की दिशा में अच्छी पहल करनी चाहिए। सीमा प्रणाली पर बातचीत का प्रत्यक्ष उल्लेख किए बिना उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हमें समुद्री सुरक्षा पर दोनों पक्षों के बीच सलाह-मशविरा तथा चीन-भारत सीमा के इलाकों में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर काम करने सहित नेतृत्व स्तर पर हुए प्रमुख समझौतों के क्रियान्वयन के लिए सभी पहलुओं पर काफी बेहतर करने की जरूरत है।
यांग ने पिछले हफ्ते नई दिल्ली का दौरा किया और वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा से मिले। उन्होंने यहां अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देश चाहते हैं कि द्विपक्षीय रिश्तों में सतत एवं ठोस प्रगति हो तथा आपसी विश्वास एवं सहयोग बढ़े। मैंने सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की गति बरकरार रखने तथा दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संवर्द्धन सहित कई पहलुओं पर अपने भारतीय समक्ष के साथ चर्चा की। चीन के उत्थान से उसके पड़ौसी देशों में भय उत्पन्न होने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजिंग चाहता है कि सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर हों। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन के अपने पड़ौसी देशों के साथ रिश्ते ‘एक व्यापक परिप्रेक्ष्य’ में देखे जाने चाहिए और उनका मानना है कि आम रुझान ‘सकारात्मक’ है। यांग ने अन्य एशियाई देशों के साथ आपसी हित वाला सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि अब चीन तथा अन्य एशियाई देशों के बीच रिश्ते अच्छा आकार ले रहे हैं और कई सकारात्मक पहलू सामने आए हैं।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:01 PM
चीनी प्रभाव को रोकने के लिए भारत को देना चाहिए अमेरिका का साथ : विशेषज्ञ

वाशिंगटन। एक प्रख्यात अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत को चीन की आक्रामकता और बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अमेरिका के और करीब आना चाहिए। अमेरिकी विशेषज्ञ ने अमेरिका से दूरी बनाए रखने और ‘गुटनिरपेक्ष 20’ की विदेश नीति अपनाए जाने की वकालत करने वालों की भी कड़ी आलोचना की। ‘द हैरिटेज फाउंडेशन’ की लिसा कर्टिस ने कहा कि चीन को शांत रखने के लिए अमेरिका से हाथ भर की दूरी बनाए रखने के बजाय भारत को अमेरिका के साथ इस प्रकार करीब आना चाहिए, जिससे दोनों के बीच भागीदारी और आपसी विश्वास मजबूत हो तथा चीन को भारत के प्रति आक्रामक रूख अख्तियार करने से रोका जा सके। कर्टिस हाल ही में एक भारतीय थिंक टैंक द्वारा ‘गुटनिरपेक्ष 20, 21वीं सदी में भारत के लिए विदेश और सामरिक नीति’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट पर प्रतिक्र्रिया दे रही थीं । रिपोर्ट को हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने जारी किया था। उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध सुधारने को उत्सुक अमेरिकी रणनीतिक विचारक इस रिपोर्ट से निराश होंगे क्योंकि इसमें 21वीं सदी में अमेरिका और भारत के बीच सामरिक भागीदारी को मजबूत करने संबंधी अधिक सिफारिशें नहीं हैं।
कर्टिस ने कहा कि रिपोर्ट में इस बात को स्वीकार किया गया है कि अमेरिका और चीन विश्व शक्ति केन्द्र होंगे और एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी से हिंद महासागर में चीन की नौसेना की बढ़ती ताकत को रोकने में मदद मिलेगी । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका के साथ रिश्ते बढ़ाने से भारत को लाभ होने का नतीजा निकालना अभी ‘‘जल्दबाजी’’ होगी। पूर्व सीआईए विश्लेषक कर्टिस ने कहा कि रिपोर्ट अमेरिकी नियत पर शंका जाहिर करती है और इस बात को प्रमुखता से रेखांकित करती है कि अमेरिका पर जरूरत से अधिक भरोसा करना भारत के लिए खतरनाक होगा क्योंकि भारत-अमेरिकी सामरिक साझेदारी , चीन अमेरिकी संबंधों में किसी भी प्रकार की घनिष्ठता की बलि चढ़ सकती है। कर्टिस ने लिखा है कि गुटनिरपेक्ष 20 में चीन के साथ भारत की प्रतिस्पर्द्धा और आने वाले समय में भारत को चीन की ओर से उत्पन्न खतरे पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय राजनयिक नीति के समक्ष यह सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह चीन को हद में रहने को मजबूर करने के लिए कई प्रमुख शक्तियों के साथ अपने संबंधों को विस्तार दे। कर्टिस ने तर्क दिया है कि चीन आक्रामक तरीके से भारत के साथ प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ा रहा है। कर्टिस ने कहा कि चीन ने जम्मू कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश के भारतीय सैन्य अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया। वह अंतर्राष्ट्रीय अप्रसार फ्रेमवर्क के बाहर जाकर पाकिस्तान को असैन्य परमाणु तकनीक मुहैया करा रहा है और हिंद महासागर में अपनी मौजूदगी को विस्तार दे रहा है। कर्टिस ने सवाल किया है, ऐसे माहौल में भारत को अमेरिका से दूर रहने से क्या फायदा होगा।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:02 PM
पुतिन ने माना, रूस के राष्ट्रपति चुनाव में हुई है धांधली

मास्को। इसी माह की चार तारीख को हुए राष्ट्रपति चुनावों में धांधली को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दबाव में ब्लादिमीर पुतिन ने माना कि चुनावों में अनियमितता हुई थी। चार मार्च को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होकर पुतिन रिकार्ड तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए। दूसरी ओर विपक्ष पुतिन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है और उसका कहना है कि जब तक वह जीत हासिल ना कर लें प्रदर्शन करना बंद नहीं करेगा। संवाद समिति ‘रिओ नोवोस्ती’ की खबर के अनुसार रूस के प्रधानमंत्री पुतिन का कहना है कि चुनाव में गड़बड़ियां हुई हैं। हमें सभी की पहचान करने की आवश्यकता है, उनकी पहचान कर सभी के लिए सारी बातें साफ की जाएंगी। इस बीच ब्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहने के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मास्को का चौक घेरने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दंगा विरोधी पुलिस ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया और सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इस कड़े रवैये के खिलाफ रोष जताते हुए विपक्ष ने संकल्प लिया है कि वह राष्ट्रपति चुनावों में हुई धांधली के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन आरंभ करेगा। लोकप्रिय प्रदर्शनकारी नेता एलेक्सी नवालनी ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हजारों की संख्या में लोग मास्को और अन्य शहरों की सड़कों पर आ रहे हैं और वहां से हटने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती हम इसे े(प्रदर्शन करना) जारी रखेंगे। रूस की पुलिस ने पुतिन के खिलाफ प्रदर्शनकर रहे लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें से उसने 250 लोगों को रिहा कर दिया है। नवालनी ने कहा कि ‘हमारी जीत तक’ यह रैलियां चलती रहेंगी।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:04 PM
आरोपों की जांच कराए रूस : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस से हाल ही में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों में निर्वाचन संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच करने को कहा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हम रूस से चुनाव संबंधी नियमों के उल्लंघनों की स्वतंत्र तथा विश्वसनीय जांच करने की अपील करते हैं। राष्ट्रपति चुनाव संपन्न करवाने को लेकर रूस को बधाई देते हुए और परिणामों की घोषणा के बाद नए राष्ट्रपति के साथ काम करने की उत्सुकता जताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका यूरोप के सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) तथा यूरोपीय परिषद की संसदीय सभा के पर्यवेक्षक मिशन की रिपोर्ट का और रूस के निर्वाचन निरीक्षकों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर करवाए कई अन्य आकलनों का स्वागत करता है। विक्टोरिया ने कहा कि अमेरिका बड़ी संख्या में रूसी नागरिकों के मतदान करने, अपने स्थानीय क्षेत्र में मतदान पर ध्यान देने, स्वतंत्र संसद के लिए अपने संसदीय अधिकारों के इस्तेमाल और राजनीति तथा चुनावी प्रक्रिया के बारे में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखे जाने की सराहना करता है।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:04 PM
अमेरिका पुतिन के साथ काम करने को उत्सुक

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह रूस के नए राष्ट्रपति के तौर पर व्लादिमीर पुतिन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है। बहरहाल, अमेरिका ने पुतिन का उल्लेख तब तक अपने आधिकारिक बयान में नहीं करने का निर्णय किया है जब तक कि अधिकारिक तौर पर उनका नाम रूस के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में विजयी के तौर पर घोषित नहीं कर दिया जाता। ओबामा प्रशासन द्वारा रूस के साथ संबंधों को ‘नए सिरे से निर्धारित’ करने की कोशिशों के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह मास्को के साथ असहमति वाले मुद्दों को लेकर स्पष्ट है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि आधिकारिक तौर पर पुतिन को राष्ट्रपति पद के लिए विजेता घोषित किए जाने के बाद शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व उन्हें बधाई संदेश भेजेगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पुतिन रूस के अगले राष्ट्रपति होंगे।

Dark Saint Alaick
06-03-2012, 11:05 PM
कांगो के आयुध भंडार में विस्फोटों से 236 की मौत

ब्राजाविले। कांगो में आयुध भंडार में लगी आग के बाद वहां एक के बाद एक हुए कई भीषण विस्फोटों में 236 लोग मारे गए हैं। रेडियो कांगो ने बताया कि ब्राजाविले शवगृह में 236 शव लाए जा चुके हैं। रविवार को हुए इन विस्फोटों के चलते कई इमारतें नष्ट हो गईं और सैंकड़ों लोग मारे गए तथा अभी भी मलबे में बहुत से लोगों के दबे होने की आशंका है। इन विस्फोटों की गूंज मध्य अफ्रीकी देश की राजधानी के समीप कांगो नदी तक सुनाई दी। अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ इस आग को दूसरे हथियार डिपो तक फैलने से रोकने के लिए संघर्ष करते रहे। लगातार हो रहे विस्फोटों के कारण बचावकर्मी सोमवार को मलबे में फंसे लोगों को निकालने में सफल नहीं हो पाए हैं। सरकारी प्रवक्ता बिनवेनू ओकीयेमी ने शुरूआती आग के लिए शार्ट सर्किट को कारण बताया है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:01 PM
पंजाब में मतदाताओं ने राजनीतिक दिग्गजों के सगे संबंधियों को खारिज किया

नयी दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसे राजनीतिक विरासत का कोई लाभ नहीं मिला है। कुछ उन अपवादों को छोड़कर जहां मतदाताओं ने कुछ राजनीतिक परिवारों से आने वाले उम्मीदवारों को चुना है, जनता ने राजनीतिक विरासत की परंपरा को आमतौर पर खारिज करते हुए पंजाब राज्य में नये बदलाव की शुरू की है। पंजाब में अकाली दल..भाजपा गठबंधन ने दोबारा सत्ता में लौटकर आज इतिहास रच दिया। मतदान के इस स्वरूप के चलते सबसे अधिक प्रभाव कांग्रेस पर पड़ा क्योंकि उसके राजनीतिक दिग्गजों के कई उत्तराधिकारी चुनाव जीतने में नाकाम रहे। आज के परिणाम से जिन उम्मीदवारों को सबसे अधिक निराशा हुई उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री परनीत कौर के पुत्र रणइंदर सिंह, पिछली विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता राजिंदर कौर भट्टल के दामाद विक्रम सिंह बाजवा शामिल हैं। रणइंदर सिंह समाना सीट पर सुरजीत सिंह रखरा से 6930 मतों से हार गए। बाजवा साहनेवाल सीट पर पूर्व अकाली सांसद शरनजीत सिंह ढिल्लों से 21216 मतोंं से हार गए। जालंधर कांग्रेस के सांसद मोहिंदर सिंह केपी की पत्नी सुमन केपी जालंधर पश्चिम सीट पर 11343 मतों के अंतर से हार गईं जबकि होशियारपुर से कांग्रेस सांसद संतोष चौधरी के पति राम लुभाया शाम चौरासी :अनु:सीट पर 5306 मतों से हार गए।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:01 PM
खंडूरी भाजपा को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में नेतृत्व का जिम्मा संभाल रहे भुवन चंद्र खंडूरी ने कांग्रेस के साथ लड़ाई को काफी नजदीक तक पहुंचा दिया लेकिन पार्टी को जीत नहीं दिला सके। 78 वर्षीय खंडूरी के नेतृत्व में भाजपा को 31 सीटें मिलीं जो पिछले चुनावों के मुकाबले पांच कम है, जबकि कांग्रेस 32 सीटें जीतकर 70 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। भाजपा ने खंडूरी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन वह अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से ही चुनाव हार गए जहां कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उन्हें 4632 मतों से पराजित किया। रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ पर भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त रहने के बाद पिछले वर्ष सितम्बर में नेतृत्व परिवर्तन कर खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाया गया था ताकि विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े। भाजपा ने भी अपना चुनाव प्रचार उत्तराखंड में खंडूरी की स्वच्छ छवि के इर्द गिर्द केंद्रित रखा। ‘खंडूरी है जरूरी’ नारे के साथ पार्टी चुनावी मैदान में उतरी। खंडूरी जहां चुनाव हार गए वहीं निशंक डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए। खंडूरी के आलोचकों ने भी स्वीकार किया कि राज्य में पार्टी को उभारने में उन्होंने बड़ी भूमिका अदा की।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:03 PM
उत्तर प्रदेश में राहुल के प्रयास भविष्य में सुखद साबित होंगे-खडगे

चिकमंगलूर (कर्नाटक)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता में लाने का प्रयास बडी बहादुरी से किया और वह भविष्य में सफ्ल भी होंगे। खडगे ने उडुपि, चिकमंगलूर लोकसभा सीट के लिए ।8 मार्च को होने वाले उप चुनाव के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा कि किसी को पहले प्रयास में ही बडी सफ्लता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए लेकिन गांधी की कोशिश प्रशंसनीय है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, गांधी ने बहुत अच्छे प्रयास किये।वह काफ्ी समय से उत्तर प्रदेश का भ्रमण कर रहे थे, जो बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन सफ्लता पहले ही प्रयास में नहीं आ सकती। वह आगामी दिनों में सफ्ल होंगे। खडगे ने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में कुछ कमजोरियां रहीं लेकिन मणिपुर और उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। उन्होंने कहा, हमारी राष्टñीय पार्टी है और कुछ हिस्सों में इसका निराशाजनक प्रदर्शन हो सकता है लेकिन इन विधानसभा चुनावों के नतीजों से वह और मजबूत होकर उभरेगी।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:07 PM
उत्तर प्रदेश में राहुल के प्रदर्शन पर विभाजित प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए की गई कड़ी मेहनत की सफलता या विफलता को लेकर विभाजित विचार सामने आए हैं। राहुल गांधी ने राज्य में अपने इस चुनाव प्रचार के दौरान 207 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए राहुल गांधी का ‘मिशन उ.प्र. 2012’ गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस के खाते में मात्र छह और सीटें ही जोड़कर समाप्त हो रहा है। यह आंकड़ा कांग्रेस द्वारा वर्ष 2009 में जीतीं उन 22 लोकसभा सीटों के 95 विधानसभा क्षेत्रों में हासिल बढ़त की तुलना में बेहद कम है, जिन पर उसने विजय प्राप्त की थी। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि परिणाम यह दिखाते हैं कि यह उतर प्रदेश में ‘राहुल के लिए लगातार दूसरी हार है’, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी को मजबूती प्रदान करने का श्रेय दिया।
लालू प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस राहुल के चलते ही मजबूत हुई है। जीत और हार चुनावों का हिस्सा हैं और इसका फैसला जनता करती है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जो भी अर्जित किया है, वह राहुल के चलते है। उनके चलते पार्टी राज्य में नजर आने लगी है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बना दिया था। परिणाम पार्टी के लिए बड़ा झटका है। सलमान खुर्शीद, अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी जैसे कांग्रेसी नेताओं ने राहुल के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने मायावती के ‘कुशासन’ को समाप्त करने में ‘बड़ा योगदान’ दिया।
कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका यह रहा कि पार्टी का प्रदर्शन रायबरेली और अमेठी जैसे क्षेत्रों में भी बेहद दयनीय रहा, जहां उसने 10 में से केवल दो ही सीटें जीती। कांग्रेस ने गत चुनाव में इनमें से सात सीटें जीती थीं। पार्टी ने बुंदेलखंड क्षेत्र में भी खराब प्रदर्शन किया, जहां के लिए संप्रग सरकार ने राहुल गांधी की पहल पर विशेष पैकेज घोषित किया था। राकांपा के डी. पी. त्रिपाठी ने हालांकि कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में ऊर्जा भरने का काम किया है, लेकिन राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि राहुल गांधी को राज्य में कांग्रेस की सफलता या विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया और परिणाम हालांकि इतने अच्छे नहीं हैं, लेकिन इसके चलते राज्य में पार्टी को केंद्र में लाने का श्रेय उनसे छीना नहीं जा सकता।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:08 PM
स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सोनिया की मौन सहमति रही है-डा. स्वामी

हुबली (कर्नाटक)। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौन सहमति होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को सह आरोपी बनाए जाने के लिए उच्चतम न्यायालय उनके पक्ष में फैसला देगा। डॉ. स्वामी ने यूथ अगेन्स्ट करप्शन द्वारा यहां आयोजित व्याख्यान में कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में जो कुछ भी हुआ उसके लिए सोनिया की मौन सहमति थी। मुझे पूरा विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय मेंरे पक्ष में फैसला देगा और केन्द्रीय गृहमंत्री को सह आरोपी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस समय अस्थिर करने का वह प्रयास नहीं करेंगे, क्योंकि यदि डॉ. सिंह पद छोडते हैं, तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। डा. स्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित की गयी भारी रकम न केवल देश की संप्रभुता के लिए खतरा है, बल्कि अर्थव्यवस्था को इससे बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से एकत्र की गयी भारी रकम हवाला के जरिए विदेशों में पहुंच गयी है। डॉ. स्वामी ने आरोप लगाया कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में चिदंबरम, पूर्व संचार मंत्री ए. राजा के बराबर ही दोषी हैं, क्योंकि स्पेक्ट्रम की मूल्य निर्धारण प्रक्रिया में भी उनकी भूमिका रही है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:25 PM
मेडागास्कर में तूफान, 65 मरे

अन्तानानैरिवो। मेडागास्कर में उष्ण कटिबंधीय तूफान इरीना के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग इस द्वीप के दक्षिण पूर्वी इफानादियाना जिले के रहने वाले थे। राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा ब्यूरो ‘बीएनजीआरसी’ के अनुसार, तीन लोगों के लापता होने की खबर है। बीएनजीआरसी ने और कोई जानकारी नहीं दी। इससे पहले बीएनजीआरसी ने खबर दी थी कि पिछले सप्ताह यह तूफान जब मेडागास्कर से हो कर गुजरा था तब एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक के तट पर इस तूफान का कहर टूटा था जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की जान गई थी। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी की प्रवक्ता रीटा अल्मेडा ने बताया कि मोजाम्बिक के दक्षिणी गाजा प्रांत में एक मकान पर एक पेड़ गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीकी शहर डरबन में एक नगर निगम प्रवक्ता थाबो मोफोकेंग ने बताया कि वहां समुद्र में करीब तीन मीटर ऊंची लहरें उठीं जिसके चलते लोगों को तट से दूर रहने और पोतों को बंदरगाह पर ही खड़े रहने के लिए कहा गया।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:26 PM
फिलीपीन में भूकंप

मनीला। मध्य फिलीपीन में मंगलवार सुबह भूकंप आने से नौ व्यक्ति घायल हो गए। भूकम्प से इमारतों में दरारें आ गर्इं और दहशत के मारे लोग अपने घरों, कार्यालयों तथा अस्पतालों से बाहर आ गए। एक माह पहले देश के दूसरे द्वीप में आए भूकम्प में 58 लोग मारे गए थे। फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप अध्ययन संस्थान के प्रमुख रेनाटो सोलिडम ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई जिसका केन्द्र मैसाबेट शहर से तीन किलोमीटर उत्तर में समुद्र में केंद्रित था। मेसाबेट शहर के मेयर सोकरेट्स टुआसन ने टेलीफोन पर बताया कि किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है लेकिन एक तीन मंजिली इमारत गिरी है और कई घरों के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि शहर में आपादा से निकलने के लिए राहत दल भेजे गए हैं। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक आपात बैठक बुलाई गई है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:27 PM
जाहिदा, सबा और साकिब के पॉलीग्राफ टेस्ट होंगे
शहला मसूद हत्याकांड में अदालत ने दी मंजूरी

इंदौर। शहला मसूद हत्याकांड की बिखरी कड़ियां जोड़ने में जुटी सीबीआई इस बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज समेत तीन आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को यहां जांच एजेंसी को जाहिदा, उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी और मामले के एक अन्य आरोपी साकिब अली उर्फ डेंजर के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही तीनों आरोपियों की सीबीआई हिरासत की मियाद 13 मार्च तक बढ़ा दी। सीबीआई के वकील हेमंत कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तीनों आरोपियों ने अदालत में अपनी सहमति जताई। यह बात सीबीआई के जांच अधिकारी तय करेंगे कि तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कब और कहां कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) ने शहला हत्याकांड में अगली सुनवाई के लिए 13 मार्च की तिथि तय की है। इस तारीख को कथित सुपारी किलर इरफान को अदालत में पेश किया जाना है। इरफान मामले के आरोपियों में शामिल है। बहरहाल, सीबीआई के वकील ने इस सवाल पर किसी टिप्पणी से साफ इन्कार कर दिया कि क्या जाहिदा ने भोपाल (मध्य क्षेत्र) के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से अपनी नजदीकी सम्बंधों की बात अदालत के सामने कबूल कर ली है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:28 PM
पाकिस्तानी महिला सांसद अपने समुदाय के कल्याण के लिए एकजुट

नई दिल्ली। पाकिस्तानी नेशनल एसेंबली की सदस्य नफीसा शाह ने कहा कि उनके मुल्क की महिला सांसद लिंग आधारित मुद्दों पर विभाजक राजनीति में शामिल नहीं होगी। नफीसा ने यहां एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि जहां तक महिलाओं की बात है हम विभाजक राजनीति नहीं करेंगे। इस चीज पर संसद में हम सभी सहमत हुए हैं। महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर हम सभी एकजुट रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं से जुड़े सभी मुद्दों के समाधान के लिए एक समग्र राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई गई है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सदस्य नफीसा ने आठ मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ से पहले लोक सेवाओं में महिलाओं के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने के मुद्दे पर कहा कि इसके लिए समर्थन जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की संसद ने घरेलू हिंसा अधिनियम बनाने सहित महिलाओं से जुड़े पांच महत्वपूर्ण विधेयक को पारित किया है। संसद ने महिला आयोग को अधिक न्यायिक शक्तियां भी दी है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 01:29 PM
दुबई कला मेले में हुसैन की कलाकृतियां का पूर्वावलोकन

नई दिल्ली। इस माह से शुरू हो रहे कला दुबई मेले के छठवें संस्करण में भारतीय कलाकृतियों विशेषकर एम एफ हुसैन की कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मध्य पूर्व-उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय कला परिक्षेत्र में होने वाले इस सबसे बड़े कला मेले में चार भारतीय कला दीर्घाओं और भारतीय कला की विशेषज्ञता वाली दो अंतर्राष्ट्रीय कला दीर्घाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इक्कीस मार्च से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय मेले में आधुनिकतावादी चित्रकार एम एफ हुसैन को ग्र्रासवेन वाडेहरा गैलरी के माध्यम से पूर्वावलोकन के जरिए याद किया जाएगा। वाडेहरा आर्ट गैलरी के निदेशक सी मैक्लीन ने लंदन से फोन पर बताया कि हमने हुसैन का पूर्वावलोकन करने के बारे मे विचार किया था। वह एक ऐसे महान कलाकार थे जिनका क्षेत्र में काफी सम्मान था। वह मेले के पुराने संस्करणों में भाग लेते रहे थे और हमने सोचा कि यह उन्हें श्रद्धांजलि देने का उपयुक्त तरीका होगा।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:22 PM
ईरान के खिलाफ पहले से एहतियातन कार्रवाई कर सकता है इसराइल : नेतान्याहू

वाशिंगटन। कठोर रु ख अपनाते हुए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि परमाणु ताकत से युक्त ईरान ‘अस्वीकार्य’ होगा और उन्होंने अपने देश के पहले से एहतियातन कार्रवाई करने पर जोर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसराइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में ओबामा और नेतान्याहू की मुलाकात में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मध्य पूर्व के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात से पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इसराइल ईरान के परमाणु स्थलों पर पहले से कार्रवाई कर सकता है। परमाणु ताकत से युक्त ईरान के अस्वीकार्य होने की इसराइल की बात का समर्थन करते हुए ओबामा ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। नेतान्याहू ने कहा कि ईरान के खिलाफ पहले से एहतियातन कार्रवाई करने में उन्हें कोई संकोच नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे के खिलाफ खुद की रक्षा करने की क्षमता आवश्यक है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने की अमेरिका की नीति दोहराई।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:23 PM
पाक ने ईरान के खिलाफ हमले को लेकर दी चेतावनी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने चेतावनी दी है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके खिलाफ किसी भी प्रकार के हमले के पूरे क्षेत्र के लिए ‘विनाशकारी परिणाम’ होंगे । खार ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप का समर्थन नहीं करेगा। पंजाब प्रांत के मुल्तान में खार ने कहा कि यह क्षेत्र और हमले नहीं झेल सकता। खार ने दोहराया कि अमेरिका द्वारा परियोजना को छोड़ने के दबाव के बावजूद पाकिस्तान ईरान के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पाकिस्तान के बढ़ते ऊर्जा संकट का त्वरित समाधान पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसके साथ ही तुर्कमेनिस्तान - पाकिस्तान - अफगानिस्तान - भारत पाइपलाइन परियोजना को भी आगे बढ़ाएगा। खार की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के बाद आई हैं जिनमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए जरूरी हुआ तो बल प्रयोग करेगा। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी नेता पाकिस्तान को ईरान के साथ पाइपलाइन परियोजना को छोड़ने के लिए कह चुके हैं क्योंकि यह परियोजना प्रतिबंधों के दायरे में आ सकती है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:24 PM
मालदीव में लोकतंत्र की सुरक्षा करना भारत की जिम्मेदारी

माले। गृह मंत्री मोहम्मद जमील अहमद ने कहा है कि मालदीव का करीबी सहयोगी होने के नाते देश में लोकतंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। जमील ने कहा कि यदि मालदीव में उभरता हुआ लोकतंत्र अपने वादों पर खरा नहीं उतर पाया तो यह भारत को भी बड़ा झटका होगा। गृह मंत्री की यह टिप्पणी उन रिपोर्टो के बीच आई है जिनमें कहा गया है कि कुछ राजनीतिक दल देश में राजनीतिक संकट के समाधान में भारत की भूमिका को अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप के रूप में देख रहे हैं। जमील ने कहा कि उन्होंने तथा उनके गठबंधन सहयोगियों ने सुलह समझौते के लिए सर्वदलीय बैठक के आयोजन में मध्यस्थ की भूमिका निभाने और भविष्य का खाका तैयार करने में भारत की भूमिका का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मालदीव में लोकतंत्र बना रहे, यह सुनिश्चित करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है और यदि यहां लोकतंत्र को नुकसान पहुंचता है तो यह हमारे देश का करीबी सहयोगी होने के नाते भारत के लिए भी झटका होगा। राजनीतिक दलों के बीच समझौता कराने और देश में सुलह समझौते की प्रक्रिया सुनिश्चित करने में उन्होंने विदेश सचिव रंजन मथाई द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए उनका भी धन्यवाद किया। मोहम्मद नशीद के सत्ता से हटने के बाद देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट के समाधान के लिए मथाई दो बार मालदीव की यात्रा पर जा चुके हैं। अपनी पिछली माले यात्रा के दौरान मथाई ने यह स्पष्ट कर दिया था कि देश के अंदरूनी मामले में भारत केवल मध्यस्थ की भूमिका में है और वह राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन द्वारा की गई अपील के अनुसार अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। जमील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह नहीं कहा कि भारत मालदीव के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है जैसा कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:26 PM
सुपर ट्यूज्डे से पूर्व रोमनी ने हासिल की बढ़त

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जा रहे ‘‘सुपर ट्यूज्डे ’’ से पूर्व प्रमुख रिपब्लिकन दावेदार मिट रोमनी काफी बढ़त हासिल करते प्रतीत हो रहे हैं। सुपर ट्यूज्डे में सभी प्राइमरी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा और उसी दिन यह तय हो जाएगा कि राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा का मुकाबला किससे होगा। दस राज्यों के मतदाताओं को चार रिपब्लिकन उम्मीदवारों रोमेनी, न्यूट गिंगरिच, रिक सेंटोरम और रोन पाल में से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का मौका मिलेगा और सबसे आगे रहने वाले उम्मीदवार को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा। रीयल क्लीयर पालिटिक्स द्वारा एकत्र किए गए हालिया सभी सर्वेक्षणों के नतीजों से पता चलता है कि रोमनी को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सेंटोरम से 127 फीसदी की बढ़त मिली है। लेकिन ओहायो जैसे राज्य में रोमेनी की सेंटोरम से कड़ी टक्कर है जो रिपब्लिकन के कंजरवेटिव वोट गढ़ को आकर्षित करने में सफल रहे हैं। सीएनएन (ओआरसी इंटरनेशनल सर्वे) की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों से भी पता चलता है कि रोमनी और सेंटोरम के लिए रिपब्लिकन मतों में 32 फीसदी का रूझान है। जनवरी में शुरू हुए रिपब्लिकन प्राइमरी में बाकी तीनों उम्मीदवारों से आगे चल रहे रोमनी ने अभी तक सर्वाधिक राज्यों में जीत हासिल की है और उनके साथ सर्वाधिक डेलीगेट हैं।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:26 PM
ओबामा ने समूह 8 के नेताओं को कैंप डेविड आमंत्रित किया

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समूह आठ के नेताओं को शिकागो में होने जा रहे नाटो सम्मेलन से पहले मई में एक बैठक के लिए कैंप डेविड आमंत्रित किया है। कैंप डेविड राष्ट्रपति का विश्राम स्थल है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा है कि समूह आठ में हमारे सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रपति ने इन सभी को 18 और 19 मई को कैंप डेविड में आमंत्रित किया है। इस बैठक में आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। इसके बाद 20 और 21 मई को ओबामा के गृह नगर शिकागो में नाटो सम्मेलन होगा जहां ओबामा नाटो सहयोगियों तथा भागीदारों का स्वागत करेंगे। व्हाइट हाउस नाटो को मजबूत करने के अपने प्रयास जारी रखने की खातिर ओबामा के लिए यह एक अवसर होगा ताकि यह गठबंधन इतिहास में सर्वाधिक मजबूत अटलांटिक गठबंधन बना रह सके। इसके साथ ही अफगानिस्तान में आगे की योजना पर भी विचार किया जाएगा। यह पहली घोषणा है कि समूह आठ सम्मेलन कैंप डेविड में होगा।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:27 PM
पराजय की घड़ी में प्रियंका ने दिया राहुल को सहारा

नई दिल्ली। मिशन उत्तर प्रदेश 2012 में नाकाम हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लिए मंगलवार को अग्नि परीक्षा की घड़ी थी और जब वह हार की जिम्मेदारी लेने के लिए दस जनपथ से बाहर आए तो उनकी बहन प्रियंका सुरक्षा अवरोधों से परे खड़े होकर घर की दहलीज से अपने भाई की हिम्मत देख रहीं थीं। मीडिया के सामने आने तक प्रियंका उनके साथ आई थीं, लेकिन दस जनपथ के पहले द्वार पर आकर ही वह रूक गर्इं। प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैदान में खुद कूदकर राहुल का हाथ बंटाया था और आज हार की जिम्मेदारी लेने के लिए भेजते समय भी स्वाभाविक रूप से उन्होंने अपने भाई की खूब हौसला अफजाई की होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार विदेश से चिकित्सा जांच के बाद लौटीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका ने चुनाव नतीजों पर आंख गड़ाई हुर्इं थीं और पार्टी के कमजोर प्रदर्शन की जिम्मेदारी विनम्रतापूर्वक स्वीकार करने का निर्णय तीनों ने मिलकर किया। मीडिया के सामने आए राहुल गांधी ने मुस्कुराहट का दामन कतई नहीं छोड़ा और पराजय की जिम्मेदारी स्वीकार करने का दायित्व बोध उनके विश्वास को बढ़ा रहा था। उन्होंने शांत और संयत भाव से सवालों को सुना और उत्तेजित हुए बिना सवालों का सामना किया। मीडिया से बात करके लौटे अपने भाई के कंधें को थपथपाते हुए प्रियंका से उन्हें शाबाशी सी मिली और भाई बहन की यह जोड़ी दस जनपथ के भीतर लौट गई।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:28 PM
‘एमवी प्रभु दया’ की जांच शुरू

चेन्नई। नौसेना और तटरक्षक बल समेत चार दलों ने सिंगापुर के झंडे वाले मालवाहक जहाज ‘एमवी प्रभु दया’ की जांच शुरू कर दी है। ‘एमवी प्रभु दया’ पर एक मार्च को केरल के तट पर समुद्र में टक्कर मारकर भाग जाने का आरोप लगाया गया था। इस दुर्घटना में तीन भारतीय मछुआरे मारे गए थे। यह जहाज गोवा से श्रीलंका के त्रिंकोमाली के रास्ते चीन जा रहा था और इस पर लौह अयस्क लदा हुआ है, लेकिन भारतीय मछली पकड़ने वाली नौका डोन-1 के साथ दुर्घटना के बाद इस जहाज को चेन्नई बंदरगाह पर जहाजरानी के महानिदेशक को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। एक मार्च को हुई इस घटना में दो मछुआरे मारे गए थे और तीन अन्य लापता हैं। बाद में नाव के अवशेषों से एक अन्य मछुआरे का शव बरामद हुआ।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:29 PM
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा लद्दाख

नई दिल्ली। पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर लद्दाख जल्दी ही अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भी मेजबानी करने वाला है। लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 जून से आरंभ होकर तीन दिनों तक चलेगा। यह दुनिया में सबसे ऊंचाई पर (समुद्र तल से 13,500 फुट की ऊंचाई पर) आयोजित होने वाला महोत्सव होगा। मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को महोत्सव का अध्यक्ष बनाया गया है। बेनेगल ने कहा कि लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पहले ही वर्ष भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की उत्सुकता देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह दिखाता है कि यह महोत्सव फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए महत्वपूर्ण मंच है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:30 PM
तीन महिलाओं को 2012 का ‘वीमेन आफ करेज अवार्ड’

वाशिंगटन। अफगानिस्तान की महिला विधायक मरियम दुरानी, पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता शाद बेगम और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली मालदीव की सामाजिक कार्यकर्ता अनीसा अहमद इस साल के इंटरनेशनल वीमेन आफ करेज पुरस्कार के लिए चुनी गई 10 महिलाओं में शामिल हैं। इन महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए संघर्ष करने और अदम्य साहस दिखाने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। मरियम दुरानी अफगानिस्तान के कंधार सीट से प्रांतीय परिषद की सदस्य हैं। पाकिस्तान में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली शाद बेगम यूनियन आफ वीमेंस वेलफेयर की संस्थापक हैं। वहीं मालदीव की भूतपूर्व महिला मामलों की मंत्री अनीसा अहमद लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली कार्यकर्ता हैं। म्यांमा की राजनीतिक कैदी जिन मार आंग को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन इन महिलाओं को यह पुरस्कार देंगी। इस समारोह में अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी शामिल होंगी।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:32 PM
ओसामा के परिवार के सदस्य पाकिस्तान छोड़कर जाएंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रशासन ने पूर्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार के सदस्यों को देश छोड़ने की इजाजत दे दी है। इन लोगों में लादेन की विधवाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं। बिन लादेन का एक यमनी रिश्तेदार लादेन की दो विधवाओं को ले जाने के लिए पाकिस्तान पहुंच गया है। उर्दू दैनिक जंग ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। लादेन अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई में पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारा गया था। समझा जाता है कि वह करीब पांच सालों से पाकिस्तान सैन्य अकादमी के पास स्थित इस परिसर में रह रहा था। अमेरिकी कार्रवाई और पाकिस्तान में बिन लादेन की मौजूदगी की जांच कर रहे एक आयोग ने अल कायदा नेता के परिवार के सदस्यों को देश छोड़ने की इजाजत दे दी है क्योंकि अब उनकी पूछताछ के लिए जरूरत नहीं है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:32 PM
सऊदी राजनयिक की गोली मार कर हत्या

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी में एक 45 वर्षीय सऊदी राजनयिक की उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गई। दूतावास में सेकेंड सेक्रे्रटरी के तौर पर कार्यरत खलफ अल अली को सीधे सीने में गोली मारी गई। गुलशन डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त नुरूल आलम ने यह जानकारी दी। बांग्लादेश में सऊदी राजदूत डा. अब्दुल्ला अल बुसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया मंगलवार सुबह गुलशन में हमारे एक राजनयिक अधिकारी की उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गई। डेली स्टार ने यह खबर दी है। पुलिस तत्काल इस हत्या के कारण का पता नहीं लगा पाई है। सऊदी दूतावास ने इस हत्याकांड की उचित जांच कराए जाने की बांग्लादेश सरकार से मांग की है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:33 PM
परिवार सहित अदालत में हाजिर हुए येदियुरप्पा, वापस लिया गया गैरजमानती वारंट

बेंगलूरु। गैरजमानती वारंट जारी होने के महज एक दिन बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा अपने परिवार सहित मंगलवार को लोकायुक्त अदालत में पेश हुए। येदियुरप्पा और उनके परिवार के खिलाफ अवैध तरीके से भूमि गैर-अधिसूचित करने के दो मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। येदियुरप्पा, उनके दो पुत्रों बी. वाई राघवेन्द्र, बी. वाई. विजयेन्द्र, दामाद सोहन कुमार, पूर्व अवास मंत्री कृष्णनैया सेट्टी ने लोकायुक्त न्यायाधीश एन. के. सुधीन्द्र राव के समक्ष पेश होकर गैर-जमानती वारंट को वापस लेने की याचिका दायर की। न्यायाधीश ने याचिका स्वीकार करते हुए वारंट वापस ले लिया। पिछले महीने सुनवाई के लिए तय तारीख पर येदियुरप्पा और उनके परिजनों के अदालत में अनुपस्थित रहने के कारण सोमवार को ही यह गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। अदालत ने मामले को 24 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:34 PM
जमैका पहुंचे हैरी

किंग्सटन (जमैका)। ब्रिटेन के युवराज हैरी चार दिवसीय यात्रा पर जमैका की राजधानी किंग्सटन पहुंच गए हैं। हैरी की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब जमैका के नए प्रधानमंत्री ब्रिटेन की राजशाही के साथ संबंधों को खत्म कर देश के साम्राज्यवादी अध्याय को अतीत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 27 वर्षीय हैरी निजी विमान से सोमवार को किंग्स्टन के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां जमैका के रक्षा बल के जवानों ने 21 तोपों की सलामी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। हैरी को फिर जमैका के सांसदों और राजनयिकों का परिचय दिया गया। वे लेडी डायना और राजकुमार चार्ल्स के सबसे छोटे पुत्र हैरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे दौरे के तहत यहां आए हैं। महारानी ने अपनी ताजपोशी के अवसर पर होने वाले समारोहों में अपने परिवार के सदस्यों को भाग लेने के लिए कहा है। जमैका 1962 में ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था लेकिन यह अब भी ब्रिटेन की महारानी को अपने देश की प्रमुख मानता है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:35 PM
पहली बार ‘शाही भाषण’ देंगी केट

लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार की नई सदस्य, प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडिलटन, अब एक और नया मुकाम छूने जा रही हैं। केट इस महीने बच्चों के एक अस्पताल का दौरा करेंगी जहां वह ब्रिटेन के शाही परिवार के काम करने वाले सदस्य के तौर पर पहली बार सार्वजनिक भाषण देंगी। सेंट जेम्स पैलेस ने अपनी घोषणा में कहा कि डचेज आफ कैंब्रिज केट 19 मार्च को सुफोल्क के एक धर्मशाला द ट्रीहाउस में कर्मचारियों, बच्चों और परिवारों को संबोधित करेंगी। तीस वर्षीय केट अब तक एक दर्जन से ज्यादा सार्वजनिक समारोहों में शामिल हो चुकी हैं। पिछले साल विलियम से शादी के बाद वह कनाडा और अमेरिका की यात्रा पर भी गर्इं लेकिन उन्होंने अब तक कभी सार्वजनिक तौर पर भाषण नहीं दिया था। केट चाहती थीं कि वह अपना पहला भाषण किसी ऐसे विषय पर दें जिससे वह निजी तौर पर जुड़ी हों और जिसे लेकर उनमें जुनून हों। इस दौरे में वह धर्मशाला की सेवा लेने वाले बच्चों और उनके परिवारों से मिलेंगी। केट उनके कमरों और उनके देखभाल के क्षेत्रों में भी जाएंगी।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:37 PM
जार्ज वाशिंगटन की शक्ल वाला नगेट बिका 8100 डॉलर में

डकोटा सिटी। इसे मैकनगेट्स के बजाय मैकवाशिंगटन कहना चाहिए। नेबरास्का की एक महिला ने तीन साल पुराने मैकडोनाल्ड के चिकन मैकनगेट्स को ईबे में 8100 डॉलर में नीलाम किया। इस नगेट की खासियत यह थी कि इसे पूर्व राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के चेहरे का रूप दिया गया था। आयोवा में दी सियोक्स सिटी जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नगेट की नीलामी सोमवार शाम समाप्त हुई। डकोटा शहर की रिबेका स्पेट ने 50 बच्चों को सियोक्स सिटी में समर चर्च कैम्प भेजने के लिए धन की व्यवस्था करने के मकसद से इस नगेट को बेचा । उसने यह नहीं बताया कि इस नगेट को किसने खरीदा। स्पेट ने बताया कि तीन साल पहले उसके बच्चे मैकडोनाल्ड गए और वहां कुछ खाया पिया लेकिन एक चिकन नगेट बच गया। वह उसे घर ले आई और गर्म करके खाने ही वाली थी कि उसने देखा कि इस पर वाशिंगटन का चेहरा बना हुआ है। स्पेट ने इस पर इस नगेट को फ्रीजर में रख दिया।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:39 PM
अभिनय जगत में अनिश्चितता कम नहीं : करण ग्रोवर

मुम्बई। छोटे पर्दे के जाने -माने चेहरे करण ग्रोवर ने कहा है कि अभिनय को कॅरियर बनाने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था और इस क्षेत्र में वह अनायास ही आ गए। टीवी कलाकार करण ने कहा कि सच तो यह है कि मैंने अपने कॅरियर के लिए कभी कोई योजना बनाई ही नहीं थी क्योंकि मुझे बेवजह तनाव मोल लेना अच्छा नहीं लगता। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं और यह भी जानता हूं कि अभिनय के क्षेत्र में हर कदम पर अनिश्चितता है। चार साल पहले छोटे पर्दे पर शुरूआत करने वाले 29 वर्षीय करण ने केमिकल इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण अधूरा ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मैंने महसूस किया कि इंजीनियरिंग मेरा लक्ष्य नहीं था बल्कि मैं कुछ और करना चाहता था। जी टीवी पर प्रसारित हो रहे राजश्री प्रोडक्शन्स के धारावाहिक ‘यहां मैं घर-घर खेली’ में काम कर रहे करण ने कहा कि मैंने हमेशा कोशिश की कुछ अलग दिखूं। इस धारावाहिक में मैं दो भाइयों की दोहरी भूमिका निभा रहा हूं। काम चुनौतीपूर्ण है क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत ही कम रहता है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:39 PM
भूमिकाओं के चयन में काफी ‘चूजी’ हैं कुलराज

मुम्बई। फिल्म अभिनेत्री कुलराज रंधवा ने भले ही अभी तीन फिल्मों में ही काम किया हो लेकिन वह फिल्मों के चयन को लेकर काफी सजग रहती हैं। वह मिलने वाली सभी तरह की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं। आने वाली फिल्म ‘चार दिन की चांदनी’ में तुषार कपूर के साथ नजर आने जा रही 28 वर्षीय अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि उन्हें आइटम नंबर से परहेज नहीं है। कुलराज ने बताया कि मैं इस दुनिया में नई हूं और मैं फिल्म चयन को लेकर काफी सजग हूं। मैं फिल्म में किसी तरह की भूमिका अदा नहीं कर सकती हूं। मैं इस बात को लेकर काफी सजग हूं कि मैं क्या कर रही हूं और इससे बॉलीवुड में मेरे भविष्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। फिल्म ‘चिंटूजी’ के बाद मुझे ढेर सारे फिल्मों का प्रस्ताव मिला लेकिन वह सभी सहायक भूमिकाओं वाली थी। मैं सहायक भूमिका नहीं बल्कि मुख्य भूमिका निभाना चाहती थी। ‘चार दिन की चांदनी’ फिल्म का निर्देशन समीर कार्निक ने किया है। यह फिल्म नौ मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। कुलराज ने अपने सह कलाकार तुषार कपूर की काफी प्रशंसा की है और कहा है कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:40 PM
‘कहानी’ पर मुझसे अधिक ध्यान विद्या ने दिया : सुजय घोष

कोलकाता। ‘अलादीन’ की असफलता को पीछे छोड़ कर सुजय घोष ‘कहानी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि ‘कहानी’ इसलिए बन पाई क्योंकि इसकी पटकथा पर विद्या बालन ने भरोसा किया। इस फिल्म में विद्या बालन ने एक गर्भवती अनिवासी भारतीय की भूमिका निभाई है जो कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश करती है। फिल्म इसी सप्ताह रिलीज होगी। सुजय ने बताया कि कहानी पर मुझसे अधिक ध्यान विद्या ने दिया है। उसे इस पर भरोसा था और आज वह इस पर गर्व करती है। उसने फिल्म में केवल काम ही नहीं किया है बल्कि उससे आगे भी उसकी भूमिका रही है। शूटिंग के दौरान कई बार व्यवधान आने पर वह भीड़ को भी समझा लेती थी। निर्देशक सुजय को इस फिल्म पर काम शुरू करते समय सब कुछ आसानी से होने की उम्मीद थी लेकिन उनकी फिल्म ‘अलादीन’ की असफलता ने बहुत कुछ बदल दिया। ‘अलादीन’ में अमिताभ बच्चन ने काम किया था और यह फिल्म फ्लॉप रही। उन्होंने कहा कि तब सबको लगता था कि मुझे अगली फिल्म बनानी चाहिए। कहानी लीक से हट कर बनाई गई फिल्म है। ‘अलादीन’ हिट होती, तब भी मैं इसे बनाता। हां, तब मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होती। अब सुजय को चिंता नहीं है कि कहानी हिट होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई फार्मूला नहीं है जो बता सके कि फिल्म हिट होगी या नहीं। मैं विद्या के साथ काम करना चाहता था और मैंने किया।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:41 PM
प्रख्यात चित्रकार गणेश पाइन को जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार

कोलकाता। बीते चार दशकों से कैनवास पर अपने रंगों से अलग -अलग भावों को जीवंतता प्रदान करने वाले प्रख्यात चित्रकार गणेश पाइन को भारतीय उद्योग परिसंघ (इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स) ने जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस अवसर पर रंगमंच की प्रख्यात हस्ती रूद्रप्रसाद सेनगुप्ता ने बीते दिनों की याद करते हुए कहा कि मंच पर बुलाए जाने से बचने के लिए पाइन सेनगुप्ता नंदीकर थिएटर के शो देखने ही नहीं आते थे। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे वादा किया कि उन्हें दर्शक वाली सीट से मंच पर नहीं बुलाया जाएगा लेकिन वह हमारे शो देखने जरूर आएं। मैंने उनसे कहा कि आप रंगमंच के संरक्षक हैं और हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है। सेनगुप्ता ने कहा आप (पाइन) उन लोगों में से हैं जो स्वयं नहीं बोलते बल्कि उनका काम बोलता है। आईसीसी के अध्यक्ष श्रीवर्द्धन गोयनका ने पाइन को जीवन पर्यन्त उपलब्धि पुरस्कार प्रदान किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में पाइन ने कहा कि यह सम्मान ग्रहण कर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सोदबी और क्रिस्टी जैसे सभी प्रख्यात नीलामीघरों की गैलरियों में अपनी कला प्रदर्शित कर चुके पाइन ने कहा मैंने अपने जीवन में कभी पुरस्कारों के बारे में नहीं सोचा। उनसे पूछा गया कि आज की पीढ़ी के कई कलाकार बहुत ही कम समय में ख्याति अर्जित कर लेते हैं। इस पर पाइन ने कहा समय बदल गया है और मूल्य भी बदल गए हैं। इसलिए ऐसा हो रहा है। पाइन ने हालांकि कहा कि अपनी सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग तो मुझे अभी बनानी है। उद्योगपति और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष संजीव गोयनका ने कहा कि पाइन जैसी हस्ती को सम्मानित कर परिसंघ खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बीती शाम आयोजित समारोह में पाइन को पुरस्कार के तहत एक प्रशस्तिपत्र, एक ट्रॉफी और 2.50 लाख रुपए नगद प्रदान किए गए।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:41 PM
2 जी मामला : सीबीआई ने अदालत में और दस्तावेज दाखिल किए

नई दिल्ली। 2 जी आवंटन मामले में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में कुछ और दस्तावेज दाखिल किए। हालांकि किस्तों में दस्तावेज दाखिल करने को लेकर बचाव पक्ष के वकील ने विरोध किया। बहरहाल, अदालत ने सीबीआई को मामले के सभी सम्बंधित दस्तावेजों को यदि हो सके तो एक साथ दाखिल करने को कहा। इसपर, विभिन्न आरोपितों के वकील शांत हुए। इसके बाद, विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने दस्तावेजों को रिकार्ड पर लिया। सैनी ने कहा कि सीबीआई के कब्जे में जो भी दस्तावेज हैं या उसने जो भी दस्तावेज जब्त किए हैं, उन्हें अदालत में दाखिल करना चाहिए। सीबीआई अभियोजक ए.के. सिंह ने कार्यवाही की शुरूआत पर अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने के लिए आवेदन किया तो बचाव पक्ष के वकील ने यह कहते हुए सीबीआई के आग्रह का विरोध करना शुरू किया कि इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि यह आरोपितों के खिलाफ मामले को पूर्वग्रह से ग्रस्त करेगी। बचाव पक्ष के वकील ने यह भी दलील दी कि एजेंसी को इस तरह के तरीके अपनाने से रोका जाना चाहिए, क्योंकि वह सुनवाई के बीच में दस्तावेज दाखिल करता है जो आरोपितों के मामले पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:42 PM
तेजाब हमलों के शिकारों की सुरक्षा की चिंता : आस्कर विजेता

न्यूयार्क। पाकिस्तान के आस्कर पुरस्कार हासिल करने वाले वृतचित्र ‘सेविंग फेस’ की दुनियाभर में सराहना हो रही है लेकिन इसके निदेशकों को फिल्म में दिखाए गए तेजाब पीड़ितों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। पाकिस्तानी फिल्म निदेशक शरमीन ओबैद चिनाय तथा अमेरिकी फिल्म निर्माता डेनियल जुंग का कहना है कि वे पािकस्तान में तेजाब हमलों के शिकार लोगों पर आधारित अपने पुरस्कार विजेता वृतचित्र को दक्षिण एशियाई देश पाकिस्तान में लेकर जाएंगे लेकिन इसके लिए उन्हें वृतचित्र में दिखाई गई महिलाओं की सुरक्षा का आश्वासन चाहिए जिन्होंने अपने पतियों और रिश्तेदारों के खिलाफ न्याय की लड़ाई को लेकर आवाज उठाई है। सेविंग फेस में दिखाई गई दो पीड़ित महिलाओं रूखसाना और जकिया के बारे में चिंता जाहिर करते हुए चिनाय ने कहा कि आस्कर की रात के बाद मैं इन दोनों की सुरक्षा को लेकर परेशान थी। चालीस मिनट के इस वृतचित्र में 39 वर्षीय जकिया की कहानी दिखाई गई है जिसके पति ने अपनी पत्नी के तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद उस पर तेजाब फेंक दिया था।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:42 PM
भारत को बिजली का निर्यात संभव: ईरान

दुबई। भारत को बिजली निर्यात करने को लेकर ईरान गंभीर है। ईरान-पाकिस्तान-भारत पाइपलाइन परियोजना अटकी पड़ी होने के बीच ईरान ने यह बात कही है। ईरान के ऊर्जा मंत्री माजिद नामजोउ ने कहा कि उनका देश भारत को गैस की बजाए बिजली का निर्यात कर सकता है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत प्रमुख देश है और ईरान, भारत के साथ मिलकर नए उर्जा के लिए आधार तैयार करेगा। मंत्री ने कहा कि भारत ने ईरान से बिजली निर्यात को लेकर रूचि जताई है। इस बारे में भारत के साथ बातचीत मंत्रालय के एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि ईरान की सीमा पर पाकिस्तान के साथ मिलकर नए बिजली संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। माजिद ने कहा कि फिलहाल ऊर्जा निर्यात का नया तरीका प्राकृतिक गैस को बिजली में स्थानांतरित करना है। उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने में ईरान में भारत के राजदूत डी पी श्रीवास्तव तथा इंडिस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड रिनोवेशन आर्गनाइजेशन (आईडीआरओ) के प्रमुख माजिद हिदायत के बीच हुई बैठक में उद्योग, तेल एवं गैस तथा हरित ईंधन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की गई थी।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:43 PM
मुशर्रफ के घर पर चिपकाया नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के फार्महाउस पर सुप्रीम कोर्ट का एक नोटिस चिपकाकर उन्हें स्वनिर्वासन से लौटने और बेनजीर भुट्टो हत्याकांड के सिलसिले में 22 मार्च को शीर्ष न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। वर्ष 2007 के बेनजीर हत्याकांड के मामले में दूसरी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दायर याचिका के मद्देनजर जारी किया गया समन 68 वर्षीय मुशर्रफ के चाक शहजाद स्थित फार्महाउस के द्वार पर चिपकाया गया है। यह स्थान इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में है। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने सोमवार को अधिकारियों को मुशर्रफ के आवास पर नोटिस चिपकाने का आदेश दिया क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति न्यायालय में पेश होने के लिए बार- बार दिए गए आदेश का जवाब देने में नाकाम रहे थे।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:43 PM
क्यूबा एड्स के नए टीके का मानव पर करेगा परीक्षण

हवाना। क्यूबा में शीर्ष जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिकों के दलों ने एड्स के एक नए टीके का चूहों पर सफल परीक्षण कर लिया है और अब वे जल्द ही मानव पर इसका परीक्षण करने वाले हैं। एक प्रमुख अनुसंधानकर्ता एनरिक इग्लेसियस ने सोमवार को हवाना में बताया कि एड्स के नए टीके का (चूहे पर) सफल प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। अब हम एक संक्षिप्त और पूरी तरह नियंत्रित चरण में इस टीके का उन एचआईवी पॉजिटिव मरीजों पर परीक्षण करने की तैयारी में हैं जिनमें यह बीमारी अभी गंभीर स्थिति में नहीं है। यहां के ‘बायोटेक एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग सेंटर’ (सीआईजीबी) में टीका विकसित करने वाले दल का नेतृत्व कर रहे इग्लेसियस ने यह बात क्यूबा की राजधानी में सोमवार से शुरू हुए ‘इंटरनेशनल बायोटेक कॉन्फ्रेंस हवाना 2012’ में कही। उन्होंने कहा कि यह टीका ‘टेरावैक-एचआईवी 1’ विभिन्न प्रोटीनों से तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य एचआईवी के वायरस के खिलाफ कोशिकीय प्रतिक्रिया प्राप्त करना है। बहरहाल, क्यूबा के इस विशेषज्ञ ने एड्स के टीके की बहुप्रतीक्षित सफलता के लिए बंधी उम्मीदों को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि अब तक क्यूबा में और दूसरे देशों में एचआईवी संक्रमित लोगों पर 100 से ज्यादा क्लीनिकल परीक्षण किए जा चुके हैं और सभी परीक्षण नाकाम रहे हैं। इस सम्मेलन में 38 देशों के करीब 600 वैज्ञानिक शामिल हुए जिनमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी रसायन शास्त्री पीटर एगे्र भी थे। एग्रे एक डॉक्टर और मॉलिक्युलर जीवविज्ञानी भी हैं।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:44 PM
सीनेटरों ने की सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप की मांग

वाशिंगटन। सीरिया में बिगड़ते हालात संबंधी रिपोर्टो के बीच तीन प्रमुख अमेरिकी सीनेटरों ने देश में अमेरिका के नेतृत्व में सैन्य हस्तक्षेप की मांग की है । इन सीनेटरों ने कहा है कि अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी के बिना भी इस दिशा में आगे कदम बढाना चाहिए क्योंकि हजारों लोगों की जिंदगी को बचाना जरूरी है। सीनेटर जान मैक्केन, जोए लीबरमैन तथा लिंडसे ग्राहम ने कहा कि सीरिया में ‘नरसंहार’ रोकने का केवल एकमात्र वास्तविक तरीका यही है कि विदेशी ताकतें हवाई कार्रवाई करें। उन्होंने तर्क दिया कि इसके लिए संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी की जरूरत नहीं है। पेंटागन ने कहा है कि इस समय हस्तक्षेप करना देश में ‘समस्याओं को बिगाड़’ देगा। सीएनएन ने यह जानकारी दी है। तीनों सीनेटरों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि फ्री सीरियाई आर्मी तथा अन्य विपक्षी समूहों को सैन्य मदद मुहैया कराना जरूरी है लेकिन असद लगातार अपने हमले बढ़ा रहे हैं और ऐसे में केवल सैन्य मदद मुहैया कराने से नरसंहार नहीं रूकेगा। एकमात्र व्यावहारिक तरीका यही है कि विदेशी हवाई हस्तक्षेप हो। उन्होंने कहा कि इस विदेशी हस्तक्षेप में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, जोर्डन और कतर जैसे अमेरिका के अरब सहयोगी और यूरोपीय संघ तथा नोटो में ‘इच्छुक सहयोगी’ शामिल होंगे जिनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण तुर्की है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:45 PM
अमेरिका के पास है विदेशों में अमेरिकी खतरों के खात्मे का अधिकार : होल्डर

वाशिंगटन। अलकायदा में भर्ती अमेरिकियों को अमेरिका के लिए गंभीर खतरा बताते हुए ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार ने प्रशासन को विदेशों में आतंकवादी खतरा बनने वाले अपने नागरिकों को मारने के बारे में कह दिया है। अमेरिकी अटार्नी जनरल इरिक होल्डर ने कहा कि आतंकवादियों के कृ त्यों की प्रवृत्ति और उनके छिपने की संभावना को देखते हुए, हिंसक हमलों का खतरा बने किसी अमेरिकी नागरिकता वाले आतंकवादी को पकड़ना हमेशा आसान नहीं है। उन्होंने शिकागो में उत्तरी पश्चिमी विश्वविद्यालय विधि स्कूल में कहा कि उस मामले में, हमारी सरकार ने अमेरिका की घातक बलों से रक्षा के लिए प्रशासन को स्पष्ट बता दिया है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:46 PM
हिलेरी ने की यमन में अलकायदा के हमले की निन्दा

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने यमन में सैन्य शिविर पर अलकायदा के हमले की ‘कड़ी निन्दा’ की जिसमें दर्जनों सैनिक मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे। हिलेरी ने एक बयान में कहा कि हम इस जघन्य हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस हमले से पता चलता है कि एक्यूएपी का मानवीय जीवन के प्रति कितना निष्ठुर रवैया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका यमन के राष्ट्रपति और यहां के नागरिकों का समर्थन करता रहेगा ताकि एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य की उनकी आकांक्षाओं को साकार किया जा सके। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने बताया कि अमेरिका हिंसक चरमपंथ के आसन्न खतरों से मुकाबला करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ समर्थन और सुरक्षा मुहैया कराता रहेगा। साथ ही उसका समर्थन मानवीय कार्यों, आर्थिक, और तकनीकी क्षेत्र के लिए जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि यमन ने लोकतंत्र को अपनाने के लिए दो साल का समय तय किया है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम यमन में इस अवधि के दौरान सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए समर्थन दें।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:46 PM
ओबामा से निराश फलस्तीन

रामल्ला। फलस्तीन का कहना है कि वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनावी वर्ष में इसराइल को गर्मजोशी से अंगीकार करने को लेकर उनसे निराश है लेकिन आश्चर्यचकित नहीं है। शक्तिशाली इसराइल समर्थक लॉबी एआईपीएसी को दिए गए ओबामा के भाषण को पश्चिमी बैंक का अप्रत्याशित समर्थन माना जा रहा है। वरिष्ठ पीएलओ अधिकारी हनान एश्रावी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से अमेरिका और इसराइल के लोगों को प्रभावित करने और वोट हासिल करने के लिए एक चुनावी भाषण था। उन्होंने कहा कि हम विश्वास नहीं कर सकते कि अमेरिकी राष्ट्रपति वहां यह साबित करने गए थे कि वह इसराइल के लिए अच्छे हैं, तीन सालों में उन्होंने वह सब किया जो इसराइल चाहता था।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:46 PM
मस्कट में ‘एजेंट विनोद’ के प्रिमीयर में हिस्सा लेंगे सैफ, करीना

दुबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी प्रेमिका करीना कपूर 25 मार्च को मस्कट में अपनी आगामी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के प्रिमीयर में हिस्सा लेंगे। मस्कट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) के सातवें संस्करण में प्रदर्शित होने वाली यह पहली फिल्म है। निर्देशक श्रीराम राघवन की यह फिल्म सैफ अली खान के होम प्रोडक्शन इलुमनाती फिल्म के बैनर तले बनी है। सैफ ने एक बयान में कहा कि एजेंट विनोद में थोड़ा टिनटिन, थोड़ा बांड, थोड़ा एलिस्टर मैकलीन और हां थोड़ी हंसी-मजाक भी है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 05:47 PM
चंद्रमा कारण बना था टाइटेनिक के डूबने का

लंदन। उत्तर अटलांटिक में एक बर्फीली चट्टान से टकराने पर 1912 में टाइटेनिक के डूबने में चांद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खगोलविदों के अनुसार साउथैम्पटन से न्यूयार्क की अपनी पहली यात्रा पर निकले आलीशान जहाज टाइटेनिक के साथ उस खौफनाक हादसे का कारण 1400 साल में एक बार धरती के चांद के बेहद करीब आने की घटना रही। डेली मेल के अनुसार यह चांद के जीवन में एक बार होने वाली परिघटना थी जिससे 12 जनवरी 1912 को ऊंची समुद्री लहर उठी थी जिसके कारण तीन माह पहले बर्फ की एक घातक चट्टान कमजोर पड़कर लेब्राडोर और न्यूफाउलैन्ड के तटों के उथले पानी से अलग हो गई और उसकी चपेट में आने से 14 अपै्रल 1912 को टाइटेनिक के साथ हादसा हो गया जिसमें करीब 1500 लोग मारे गए। अध्ययन दल के नेता डोनाल्ड ओल्सन के अनुसार चार जनवरी की घटना 1400 साल से अधिक समय में धरती के सबसे करीब चांद के होने की थी और उसने धरती के समुद्रों पर लहरें पैदा करने की चांद की ताकत अत्यधिक कर दी। आमतौर पर बर्फीली चट्टान अपनी जगह पर कायम रहती है और काफी अधिक पिघलने तक अथवा ऊंची लहरों से अलग होने तक तैरते हुए दक्षिण की दिशा में तेजी से नहीं तैरती हैं और इस प्रक्रिया में कई साल लग जाते हैं। जब बर्फीली चट्टान दक्षिण की ओर यात्रा करती है, वह अक्सर लेब्राडोर और न्यूफाउलैन्ड के तटों पर उथले पानी में ठहर जाती हैं। लेकिन जब बहुत तेज लहरें उठती हैं तो वह तैरकर दक्षिण की ओर तेजी से जाने लगती हैं। ओस्लो ने कहा कि नि:संदेह दुर्घटना का वास्तविक कारण बर्फीली चट्टान से जहाज का टकराना रहा लेकिन चंद्रमा का घटना से जुड़ना दर्शाता है कि बड़ी संख्या में बर्फीली चट्टानें टाइटेनिक के रास्ते में आ गर्इं।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 06:02 PM
राजस्थान रॉयल्स का मनोबल बढ़ाएंगी शिल्पा
टीम की नई जर्सी लॉन्च

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15404&stc=1&d=1331128934

मुम्बई। अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान पर आ सकती हैं। शिल्पा मां बनने वाली हैं। अदाकारा ने कहा है कि डॉक्टर की अनुमति के बाद वह अगले महीने से शुरू हो रहे पांचवे आईपीएल सीजन में अपनी टीम को उत्साहित करने के लिए आ सकती हैं। शिल्पा ने टीम की नई जर्सी लॉन्च करने के कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमेशा की तरह वे टीम का मनोबल बढ़ाएंगी और दुआ करेंगी। हर साल उत्साह और रोमांच बढ़ रहा है, लेकिन यह मेरे डॉक्टर पर निर्भर करेगा। मुझे उम्मीद है कि डॉक्टर मुझे अनुमति देंगे। अदाकारा ने कहा कि जल्द ही वह एक्सएक्सएल साइज की जर्सी में नजर आएंगी। शिल्पा के कारोबारी पति राज कुंदरा राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-स्वामी हैं।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 06:18 PM
ब्रिटेन के कार्यालयों से गायब हो सकती है टाई

लंदन। एक नये शोध से पता चला है कि सादगी को दर्शाने वाली टाई आने वाले समय में कार्यालयों से गायब हो सकती है और इसका सारा श्रेय फेसबुक और गूगल जैसी विशाल कंपनियों के सीईओ को जाता है जो सामान्य कपड़ा पहनना पसंद करते हैं। ब्रिटेन में कराये गये शोध में कहा गया है कि एक समय में औपचारिक पोशाक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली टाई अगले 50 साल में खत्म हो सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन में हिस्सा लेने वाले करीब तीन चौथाई लोगों ने कहा कि अगले 50 साल में ब्रिटेन की कंपनियों में टाई का इस्तेमाल खत्म हो जायेगा। सर्वेक्षण में शामिल आधे से अधिक लोगों ने कहा कि अगले 20 साल में टाई कार्यालयों से विलुप्त हो जायेगी।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 06:22 PM
बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं ‘बोल’ के अभिनेता मंजर सहबाई

नई दिल्ली। ‘बोल’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले पाकिस्तानी अभिनेता मंजर सहबाई हसनैन हैदराबादवाला की फिल्म ‘या रब’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। पिछले 30 वर्ष से जर्मनी में रह रहे सहबाई इस हिन्दी फिल्म में एक न्यूरोसर्जन की भूमिका निभाएंगे। शोएब मंसूर की फिल्म ‘बोल’ में एक सख्त हकीम का किरदार निभा कर सहबाई ने समालोचकों और दर्शकों के मन में अपने लिए एक पहचान बना ली है। सहबाई का कहना है, ‘‘वह पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में मेरी पहली फिल्म थी और यह भारत में है। मुझे दोनों ही अनुभव अच्छे लगे। मैं मूल रूप से रंचमंच का कलाकार हूं और जर्मनी में इस विषय पर गंभीर अध्ययन किया है। फिल्म मेरे लिए बिल्कुल नया माध्यम है। यह बहुत ही मनोरंजक है। उन्हें नसीरूद्दीन शाह के साथ एक अन्य पाकिस्तानी फिल्म में काम करने का आफर मिला है।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 06:23 PM
दुर्लभ स्वर्णिम बंदरों के संरक्षण के लिये शोध केंद्र बनायेगा चीन

बीजिंग। चीन का ‘सरकारी खजाना’ कहे जाने वाले विलुप्तप्राय स्वर्णिम बंदरों को अब बेहतर संरक्षण मिल सकेगा क्योंकि चीन के वन अधिकारी इस जीव के लिये एक नये शोध केंद्र की स्थापना की योजना को मंजूरी देने जा रहे हैं। एक शीर्ष वन अधिकारी ने कहा कि राज्य वन प्रशासन द्वारा स्वीकृत केंद्र हुबई प्रांत के शेन्नोनगजिआ नेचर रिजर्व में स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र देश का दूसरा वन्य जीव शोध और संरक्षण स्थल है। इसके अलावा दक्षिणी पश्चिमी सिचुआन प्रांत में वोलोंग जाइंट पांडा प्रोटेक्शन एंड रिसर्च सेंटर बनाया गया है। आधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा, स्वर्णिम बंदर केंद्र की स्थापना से ज्यादा वित्तीय सहायता हासिल की जा सकेगी और इस जीव के संरक्षण के लिये अनुसंधान एवं अध्ययन को बढावा मिलेगा।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 06:27 PM
‘कहानी’ में विद्या बालन के सीन को मेट्रो की हरी झंडी

कोलकाता। विद्या बालन की आगामी फिल्म ‘कहानी’ के निर्माताओं ने कोलकाता मेट्रो रेलवे विभाग के साथ अपने मुद्दे को सुलझा लिया है। मेट्रो को विद्या पर फिल्माए गए एक सीन को लेकर परेशानी थी। कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी. बी. मूर्ति ने पीटीआई को बताया, ‘‘उन्होंने हमसे वादा किया है कि फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है जो मेट्रो रेल की छवि को धूमिल करे और लोगों को ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए उकसाए। हम उनकी ओर से मिली सफाई से संतुष्ट हैं और अपनी आपत्तियां हटा ली हैं।’’ रेलवे अधिकारियों को समझाने में सफलता हासिल करने से प्रसन्न निर्माता निर्देशक सुजोय घोष का कहना है, ‘‘मैंने अपना बचपन कोलकाता में गुजारा है और मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जो शहर को नुकसान पहुंचाए। यह फिल्म उस अद्भूत शहर के प्रति लोगों की उत्सुकता बढाने के लिए बनायी गई है, जिसका नाम कोलकाता है।’’ कहानी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गर्भवती विद्या कालीघाट स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रही है और जैसे ही ट्रेन आती है कोई उसे ट्रैक पर धक्का दे देता है। मेट्रो को इस सीन पर एतराज था।

Dark Saint Alaick
07-03-2012, 07:54 PM
इसरो के पूर्व प्रमुख नायर पहुंचे कैट

कोच्चि। इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने सरकार के उस फैसले को केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में चुनौती दी जिसमें विवादास्पद एंट्रिक्स-देवास सौदे में उनकी कथित भूमिका के कारण उन पर किसी भी सरकारी पद पर आसीन होने से रोक लगा दी गई है। नायर ने सरकार के फैसले को खारिज करने का अनुरोध किया। नायर ने अपनी याचिका में दो सितंबर 2011 को सौंपी गई उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के अध्याय छह को खारिज करने का अनुरोध किया। सरकार ने यह समिति एंट्रिक्स और देवास मल्टी मीडिया प्राइवेट लि. के बीच हुए करार के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करने के लिए गठित की थी। सरकार के 13 जनवरी के आदेश से खिन्न नायर ने इसे खारिज करने का अनुरोध किया है। इस आदेश के तहत नायर पर फिर से सरकारी रोजगार पाने और किसी भी सरकारी संगठन या सरकारी काम को हासिल करने पर रोक लगा दी गई है। नायर 13 जनवरी के आदेश से इसलिए भी अप्रसन्न हैं क्योंकि डॉ. विक्रम साराभाई प्रतिष्ठित प्राध्यापक पद पर उनकी नियुक्ति को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कैट से कहा है कि वह सरकार को निर्देश दे कि वह उनके चार साल के कार्यकाल तक उनकी बहाली करे। ऐसा नहीं होने पर उन्हें पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। नायर ने दावा किया कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उनके उत्तराधिकारी (वर्तमान इसरो अध्यक्ष राधाकृष्णन) ने मामले को सरकार के समक्ष उठाया। उन्होंने इस मामले को कथित तौर पर एक आतंरिक समीक्षा के आधार पर आगे बढ़ाया। इसमें सुझाव दिया गया था कि देवास के साथ हुआ करार कम्पनी के पक्ष में अधिक झुका था। वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने कहा कि सरकार के आदेश से एक व्यक्ति के तौर पर उनकी छवि धूमिल हुई है और वैज्ञानिक के तौर पर उनका दर्जा प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अंतरिक्ष विभाग की स्थापना के साथ ही उससे जुडेþ हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन आदेश पर्याप्त दुर्भावना के साथ जारी किए गए।

Dark Saint Alaick
09-03-2012, 07:34 PM
विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
राष्ट्रीय पुरस्कारों में मराठी फिल्मों ने मारी बाजी

नई दिल्ली। ‘डर्टी पिक्चर’ में अपने शानदार अभिनय के लिए चारों ओर से प्रशंसा और पुरस्कार बटोर रही विद्या बालन को 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है, जबकि मराठी फिल्मों ने इस बार बाजी मारते हुए मुख्य श्रेणी के अधिकांश पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में साहसिक और भावपूर्ण अभिनय के लिये विद्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया जो उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है । मराठी फिल्म ‘देउल’ और ब्यारी भाषा की फिल्म ‘ब्यारी’ को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया । ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया । सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये गुरविंदर सिंह को दिया जायेगा । उन्हें पुरस्कार के तौर पर स्वर्ण कमल और ढाई लाख रूपये मिलेंगे । वर्ष 2011 के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज की गई । फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष मशहूर अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी थी जबकि गैर फीचर फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष रमेश शर्मा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिये जूरी की अध्यक्ष विजया मूले थी । बच्चों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘चिल्लर पार्टी’ को दिया गया । इस फिल्म में काम करने वाले सभी 10 बच्चों और ‘स्टानले का डिब्बा’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले मास्टर पार्थो गुप्ते को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार चुना गया । ‘चिल्लर पार्टी’ के लिये विकास बहल और मनीष तिवारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखन : मौलिक : का पुरस्कार दिया जायेगा ।
हिन्दी फिल्मों को इस साल ज्यादा पुरस्कार नहीं मिल सके । जूरी की अध्यक्ष हटंगडी ने कहा कि 38 हिन्दी फिल्मों से प्रविष्टियां मिली थी लेकिन क्षेत्रीय सिनेमा का स्तर बेहतरीन रहा । जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ’ को दो पुरस्कार मिले । सर्वश्रेष्ठ लोकेशन साउंड रिकार्डिंग का पुरस्कार इस फिल्म के लिये बेलोन फोंसेका और बोस्को सेजार को इस फिल्म के गीत ‘सेनोरिटा’ के लिये सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार मिला । ‘डर्टी पिक्चर’ को सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा और मेकअप के भी पुरस्कार मिले । वेशभूषा के लिये निहारिका खान : डर्टी पिक्चर : और नीता लुल्ला : मराठी फिल्म बालगंधर्व : को पुरस्कार दिया जायेगा । वहीं इन्हीं दोनों फिल्मों में मेकअप के लिये विक्रम गायकवाड़ ने पुरस्कार जीता । ओनिर की फिल्म ‘आई एम’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म चुना गया । इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गीतकार : अमिताभ भट्टाचार्य: का पुरस्कार भी मिला । शाहरूख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘रा. वन ’ के लिये हैरी हिंगोरानी और केतन यादव को सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव का पुरस्कार मिलेगा । किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का इंदिरा गांधी पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये कुमारराजा त्यागराजा को मिला । वहीं सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण मनोरंजन के लिये लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ को मिला ।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मणिपुरी फिल्म ‘फिजिगी मनी’ के लिये लेइशांगथेम टोंथोइनगांबी देवी को दिया जायेगा । वहीं सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘अझागरसमियिन कुथिराइ’ के लिये अप्पू कुट्टी को मिलेगा । सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक मराठी फिल्म ‘बालगंधर्व’ के लिये आनंद भाटे और पार्श्वगायिका बंगाली फिल्म ‘अबोशेशे’ के लिये रूपा गांगुली को चुना गया । सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार बंगाली फिल्म ‘रंजना अमी अर्शबो ना’ के लिये नील दत्त को दिया जायेगा । इस फिल्म के लिये निर्देशक अंजन दत्ता ने जूरी का विशेष पुरस्कार भी जीता । वहीं बंगाली फिल्म ‘लैपटाप’ के लिये मायूख भौमिक को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार मिलेगा । पंजाबी फिल्म ‘अन्हे घोड़े दा दान’ के लिये सत्या राय नागपाल को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफर चुना गया । सर्वश्रेष्ठ अनुदित पटकथा का पुरस्कार मराठी फिल्म ‘शाला’ के लिये अविनाश देशपांडे निगडी को मिलेगा । ‘शाला’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म भी चुना गया । वहीं मराठी फिल्म ‘देउल’ के लिये गिरीश कुलकर्णी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक चुना गया । हिन्दी फिल्म ‘गेम’ को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइनर और रिरिकार्डिंग का पुरस्कार दिया जायेगा । यह पुरस्कार क्रमश: बेलोन फोंसेका और हितेंद्र घोष ने जीते । तमिल फिल्म ‘अरण्याकंदम’ के लिये प्रवीण के एल ने सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार हासिल किया । वहीं प्रोडक्शन डिजाइन के लिये बंगाली फिल्म ‘नौका डूबी’ : इंद्रनील घोष’ ने पुरस्कार जीता । ‘ब्यारी’ फिल्म की नायिका मल्लिका और मलयालम फिल्म ‘अदिमध्यांतम’ के लिये निर्देशक शेरी का जूरी ने खास तौर पर उल्लेख किया ।
हटंगडी ने बताया कि इस साल फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 19 भाषाओं में रिकार्ड 186 प्रविष्टियां मिली । वहीं गैर फीचर फिल्म श्रेणी के लिये 156 प्रविष्टियां मिली। फीचर फिल्म के लिये पांच क्षेत्रीय जूरी ने प्रथम चरण में चयन किया जिसके बाद 50 फिल्मों में से 11 सदस्यीय राष्ट्रीय जूरी ने विजेताओं का चयन किया । सर्वश्रेष्ठ गैर फीचर फिल्म का पुरस्कार हिन्दी और अंग्रेजी में बनी ‘एंड वी प्ले आन’ को दिया जायेगा । वहीं किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिये मणिपुरी फिल्म ‘द साइलेंट पोएट’ के निर्देशक बरूण थोकचोम को चुना गया । पर्यावरण पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘टाइगर डिनास्टी’ चुनी गई । वहीं खेलों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘द फिनिश लाइन’ को चुना गया । सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार अनिरूद्ध भट्टाचार्य और बालाजी विट्ठल की किताब ‘आर डी बर्मन : द मैन, द म्युजिक ’ को मिला जिसे हार्पर कोलिंस इंडिया ने प्रकाशित किया है । वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार असमी लेखक मनोज बर्जापुरी ने जीता ।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:55 AM
प्रधानमंत्री बदलने का सवाल नहीं : सोनिया

नई दिल्ली। चुनावी पराजय के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बदलने से इंकार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों के गलत चयन, ढेर सारे नेता और संगठनात्मक कमजोरी को चुनाव में खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण बताया। सोनिया गांधी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की। बातचीत के करीब तीन घंटे के इस सिलसिले के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम से केन्द्र में संप्रग सरकार को नुकसान पहुंचने की संभावनाओं को खारिज किया। उन्होंने माना कि चुनाव परिणाम पार्टी के लिए सबक है, जिसके बारे में वह पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगी। उन्होंने आने वाले चुनावी समर के लिए पार्टीजन से पूरी तैयारी से जुट जाने को कहा। सोनिया ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस को उसकी उम्मीदों से कम समर्थन हासिल हुआ। हम पूरी विनम्रता से इसे स्वीकार करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या खराब चुनावी परिणाम से संप्रग सरकार का स्थायित्व प्रभावित होगा, सोनिया ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि परिणामों से संप्रग सरकार को नुकसान होगा। प्रधानमंत्री के हटने और उनके स्थान पर कांग्रेस द्वारा किसी अन्य नेता को चुने जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि यह सवाल नहीं उठता। वह इस सवाल के जवाब को भी टाल गई कि 2014 के चुनाव में कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा और कहा कि यह 2012 है।
इस सवाल पर कि क्या नेतृत्व की कमी के कारण पार्टी उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही, सोनिया ने कहा कि नेताओं की कमी की बजाय बहुत सारे नेता हमारी समस्या हैं। उत्तर प्रदेश में लोग बसपा से नाराज थे और उन्होंने सपा को विकल्प के रूप में देखा। उन्होंने स्वीकार किया कि अनेक विद्रोही उम्मीदवार खुद खड़े हो गए थे। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि हमें इसकी समीक्षा करनी होगी। मुझे अपने सहयोगियों से बात करनी होगी। यूपी में हमारा संगठन कमजोर है, यह मुख्य समस्या है। यह पूछे जाने पर कि क्या महंगाई के मुद्दे पर लोगों के गुस्से ने परिणाम को प्रभावित किया, सोनिया ने कहा कि हो सकता है। मंहगाई ने भी हो सकता है चुनावों पर असर डाला हो। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पराजय के कारणों की विस्तार से पड़ताल किए जाने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:56 AM
दागी पहुंचे यूपी विधानसभा
गंभीर अपराधों के आरोपों से घिरे हैं कई ‘माननीय’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के ताजा चुनाव में अपना चुनावी भाग्य आजमाने उतरे 753 दागी उम्मीदवारों में से 14 विधानसभा में ‘माननीय’ (विधायक) की कुर्सी पर नजर आएंगे। इनमें से कुछ पर हत्या, कत्ल की कोशिश जैसे आरोप हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चुनाव में कम से कम 753 दागी उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें सातों चरणों के शीर्ष कुल 70 दागी उम्मीदवारों में से 14 को जनता ने अपना नुमाइंदा चुन लिया, जबकि उनमें से नौ दूसरे पायदान पर रहे। रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में कम से कम 109 दागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल प्रत्याशियों पर नजर डालें तो 36 मुकदमों में आरोपी बीकापुर से चुनाव लड़े मित्रसेन यादव सपा के टिकट पर ‘माननीय’ बन गए। इसके अलावा 18 मुकदमों में आरोपी अभय सिंह भी सपा के प्रतिनिधि के रूप में गोसाईगंज सीट से विधानसभा में पहुंच चुके हैं। हालांकि पीस पार्टी प्रत्याशी 25 मुकदमों में आरोपी जितेन्द्र सिंह बबलू (बीकापुर), बसपा उम्मीदवार 31 मुकदमों में आरोपी इंद्र प्रताप (गोसाईगंज) बसपा के ही प्रत्याशी सात मुकदमों में मुल्जिम मोहम्मद अहमद अंसारी (महमूदाबाद) तथा बसपा उम्मीदवार छह मुकदमों में आरोपी महेश चंद्र मिश्र चुनाव हार गए। दूसरे चरण में कम से कम 118 दागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल प्रत्याशियों पर गौर करें तो मउ से कौमी एकता दल प्रत्याशी तथा 15 मुकदमों में वांछित मुख्तार अंसारी चुनाव जीतकर ‘माननीय’ बन गए। इसके अलावा फेफना सीट से भाजपा उम्मीदवार 11 मामलों में मुल्जिम उपेन्द्र को भी जनता ने विधानसभा पहुंचा दिया।
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 121 दागी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें शीर्ष 10 में शामिल प्रत्याशियों पर नजर डालें तो 25 मुकदमों में आरोपी सपा प्रत्याशी विजय मिश्रा ज्ञानपुर सीट से दोबारा विधायक चुने गए। हालांकि 44 मुकदमों में मुल्जिम इलाहाबाद पश्चिम सीट से अपना दल प्रत्याशी अतीक अहमद तथा कुख्यात माफिया एवं 39 मुकदमों में आरोपी सैयदराजा सीट से प्रगतिशील मानव समाज के प्रत्याशी बृजेश सिंह को जनता ने नकार दिया। इसके अलावा लम्भुआ सीट से पीस पार्टी प्रत्याशी तथा 21 मुकदमों में आरोपी अजय प्रकाश सिंह, दुर्दांत शूटर 19 मुकदमों में मुल्जिम और मड़ियाहू सीट से अपना दल प्रत्याशी मुन्ना बजरंगी, वाराणसी उत्तरी सीट से कौमी एकता दल प्रत्याशी एवं 12 मुकदमों में आरोपी रविकांत सिंह और इसौली सीट से पीस पार्टी उम्मीदवार चार मुकदमों में मुल्जिम यशभद्र सिंह को शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण के चुनाव में 103 दागी उम्मीदवार थे, जिनमें से शीर्ष 10 में शामिल 17 मुकदमों में आरोपी लखनऊ (मध्य) सीट से सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा, 11 मुकदमों में मुल्जिम माणिकपुर सीट से बसपा प्रत्याशी चंद्रभान सिंह पटेल, आठ मुकदमों में आरोपी कुंडा क्षेत्र से सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह तथा आठ मामलों में आरोपी रायबरेली सीट से पीस पार्टी प्रत्याशी अखिलेश सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे।
पांचवें चरण में 76 दागी उम्मीदवारों में से शीर्ष 10 में शामिल 27 मुकदमों में आरोपी सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह अलीगंज सीट से, 18 मुकदमों में आरोपी सपा उम्मीदवार रामवीर सिंह जसराना सीट से तथा 16 मुकदमों में आरोपी सपा उम्मीदवार सिरसागंज सीट से विधायक बन चुके हैं। छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 128 दागी उम्मीदवारों में से शीर्ष 10 में शामिल 13 मुकदमों में आरोपी सपा प्रत्याशी भगवान शर्मा बुलंदशहर की डिबाई सीट से दोबारा विधायक बन गए। हालांकि जेवर सीट से जदयू प्रत्याशी 31 मुकदमों में आरोपी मनवीर सिंह, 23 मुकदमों में मुल्जिम धौलाना सीट से बसपा उम्मीदवार असलम, 19 मुकदमों में आरोपी मथुरा सीट से बसपा उम्मीदवार पुष्प शर्मा तथा सरधना सीट से सपा प्रत्याशी और 19 मुकदमों में मुल्जिम अतुल को जनता ने नकार दिया। सातवें चरण में 98 दागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से अमरोहा सीट से सपा प्रत्याशी तथा 15 मुकदमों में आरोपी महबूब अली तथा बदायूं सीट से सपा उम्मीदवार 10 मामलों में मुल्जिम आबिद रजा खां को जनता ने अपना नुमाइंदा चुना। हालांकि आठ मुकदमों में आरोपी सहसवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी डीपी यादव तथा बिजनौर सीट से रालोद प्रत्याशी छह मुकदमों में मुल्जिम शाहनवाज राणा को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:56 AM
अफगानिस्तान में पूरा गांव हिमस्खलन से दबा, 47 की मौत

काबुल। उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में एक पूरा गांव हिमस्खलन से बफ के नीचे दब गया है। बचावकर्मी पीड़ितों की खोज में कई फुट बर्फ को खंगालने में लगे हैं। प्रशासन ने इस हादसे में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बादकशांह प्रांत के उप गवर्नर शम्स उल रहमान ने बताया कि हमें उम्मीद है कि घरों के भीतर अभी भी कुछ लोग हैं और वे अभी जिंदा हैं। इस इलाके में रविवार की रात को हिमस्खलन हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि बर्फ अधिक घनी है तो वे सभी हो सकता है कि मारे गए हों। रक्षा मंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए दरजेब इलाके के दस्ती गांव में हेलिकॉप्टरों को भेजा है। समीप के एक गांव के लोगों ने सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बचावकर्मी दो दिन तक पैदल चलकर प्रभावित गांव में पहुंचे है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने हिमस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:57 AM
इटली की किरकिरी

रोम। भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो इतालवी मरीन को तमाम कुटनीतिक प्रयासों से भी राहत नहीं मिलने से इटली की किरकिरी हुई है। इटली के तेल टैंकर पर तैनात मरीन मास्सिमिलिआनों लातोरे और साल्वातोर गिरोने ने कथित रूप से 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पर्यवेक्षकों ने मरीन के मामले में हस्तक्षेप के इटली के प्रयासों पर सवाल उठाया है। आलोचकों का कहना है कि इटली इस प्रयास में यूरोपीय संघ को शामिल कर अच्छा कर सकती थी। भारत की अदालत द्वारा मरीन को जेल में भेजे जाने के बाद कोरिइरे देला सेरा दैनिक ने अपने संपदाकीय में लिखा कि सरकार ने ढुलमुल और उसके बाद निस्संदेह कमजोर रुख अख्तियार करने के बाद अचानक कदम उठाया है। यूरोपीय विश्वविद्यालय संस्थान में कानून के प्रोफेसर फ्रासेस्को फ्रानसिओनी ने कहा कि पूर्व सरकार के प्रतिनिधियों समेत कई लोगों का इटली में इस बात को लेकर दबाव है कि एक कड़ा रुख अपनाया जाए।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:57 AM
सीरिया में लड़ रहे विदेशी जेहादी

बेरूत। राष्ट्रपति बशर अल असद से लड़ने वाले सीरियाई विद्रोहियों का साथ विदेशी सुन्नी जेहादियों ने भी दिया, लेकिन उनकी कितनी संख्या रही यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता। एएफपी का एक संवाददाता होम्स में कई सीरियाई विद्रोहियों से मिला था। उसने बताया कि उसने कई बार उन्हें उसी धारणा वाले अजनबियों के साथ देखा। विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) के एक नेता ने बताया कि होम्स में हमारे लिए लिबियाई नागरिकों ने लड़ाई लड़ी, लेकिन उसने इस बात से इंकार किया कि उनकी तादाद अधिक है। उसने कहा कि वे अलग-अलग राष्ट्रीयता वाले हैं और संख्या में काफी कम हैं, अधिकांश विद्रोही सीरिया के हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:58 AM
इंडोनेशिया सेवाओं का दायरा बढ़ाए : भारत

जकार्ता। भारत ने इंडोनेशिया से प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते का दायरा बढ़ाते हुए इसमें स्वास्थ्य एवं बैंकिंग सहित और सेवा क्षेत्रों को शामिल करने को कहा है। शर्मा ने यहां वियतनाम के लिए उड़ान भरने से पहले कहा कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच सेवा व्यापार खोलने से दोनों देशों को फायदा होगा। वह यहां तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे थे। इंडोनेशिया स्वास्थ्य और बैंकिंग क्षेत्रों में पेशेवरों की आवाजाही की मंजूरी नहीं देता। सेवा क्षेत्र भारत का प्रमुख क्षेत्र है, क्योंकि इसका सकल घरेलू उत्पाद में 55 फीसद का योगदान है। इंडोनेशिया के व्यापार मंत्री गीता विर्जावान ने इन मामलों पर इंडोनेशिया के स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय बैंक से बात करने पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों ने प्रस्तावित व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीका) पर वार्ता तेज करने पर सहमति जताई है। पिछले साल अक्टूबर में दोनों पक्षों ने सीका के लिए बातचीत शुरू की थी, जिसके दायरे में उत्पाद, सेवा और निवेश आएंगे। शर्मा ने दवा क्षेत्र और जानवरों के मांस के निर्यात में गैर शुल्क प्रतिबंध से जुड़े मामले भी उठाए। इसके अलावा उन्होंने इंडोनेशिया के नए खनन कानून पर चिंता जाहिर की, जिससे भारतीय खनन और स्वतंत्र बिजली परियोजनाएं (आईपीपी) प्रभावित हुई हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:58 AM
चिन समुदाय को शरणार्थी का दर्जा देने की अपील

वाशिंगटन। अमेरिका में स्वतंत्र संगठनों के एक समूह ने भारत सरकार से म्यांमा के चिन समुदाय के लोगों को शरणार्थियों का दर्जा दिए जाने की अपील की है, जो पिछले कई दशकों से मिजोरम में रह रहे हैं। ‘भारत के मिजोरम राज्य में चिन समुदाय’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में करीब एक लाख चिन लोग हैं जो राज्य की कुल आबादी का करीब दस फीसदी हैं। मैरीलैंड स्थित एक चिन समुदाय के कार्यकर्ता जो तुम हमूंग ने कहा कि मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को प्रोत्साहित करूंगा कि वह मानवीय सहायता और संरक्षण सम्बंधी मुद्दों पर चिन समुदाय की मदद करे, लेकिन उसके साथ ही मिजोरम का बोझ भी हल्का हो ताकि उसके अपने लोग चिन के कारण परेशानियों का सामना नही करें जो उनके समुदाय में शरण दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:59 AM
26 नई रेलगाड़ियों की शुरूआत करेगा रेलवे

नई दिल्ली। रेलवे ने काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एसी दूरंतो और मुंबई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित 26 नई रेलगाड़ियां शुरू करने की घोषणा की है। रेल बजट 2011-12 में किए गए वादे के मुताबिक ये रेलगाड़ियां शुरू की जाएंगी। बहरहाल पिछले रेल बजट में घोषणा की गई दिल्ली-जयपुर और मुंबई-अहमदाबाद के बीच डबल डेकर एसी ट्रेन चलाने के बारे में फिलहाल कोई सुगबुगाहट नहीं है। एसी डबल डेकर रेलगाड़ियों के अलावा 2011-12 में घोषित की गई 18 अन्य रेलगाड़ियों के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नई रेलगाड़ियां सात से दस दिनों के बीच शुरू की जाएंगी। रेलवे ने पिछले वर्ष रेल बजट में की गई घोषणा के मुताबिक पांच नई शहरी रेलगाड़ियों की भी शुरूआत की है, पांच रेलगाड़ियों की सेवा में विस्तार किया गया है और दो रेलगाड़ियों की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी की गई है। 26 रेलगाड़ियों की घोषणा के साथ ही रेलवे ने रेल बजट में प्रस्तावित 132 नई रेलगाड़ियों में से 115 की शुरूआत कर दी है। वर्ष 2011-12 के रेल बजट में घोषणा की गई रेलगाड़ियों की शुरूआत इस वित्त वर्ष के अंत तक यानी 31 मार्च तक की जानी है। आज जिन रेलगाड़ियों की शुरूआत की गई उनमें पुणे-अहमदाबाद एसी दूरंतो, मुंबई-इलाहाबाद एसी दूरंतो, अहमदाबाद-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस और बांद्रा-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:59 AM
शहला मसूद हत्याकांड : भाजपा विधायक का भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई इस बहुचर्चित मामले में भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज समेत तीन आरोपियों के इस परीक्षण की अदालती मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह ने यहां जांच एजेंसी को सिंंह के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी दी। भाजपा विधायक के वकील प्रदीप गुप्ता के मुताबिक उन्होंने विशेष सीबीआई अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को इस परीक्षण से गुजरने पर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद अदालत ने सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट की सीबीआई की अर्जी को मंजूरी दे दी। गुप्ता ने बताया कि अदालत ने ताकीद की कि भाजपा विधायक का पॉलीग्राफ टेस्ट किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी में कराया जाए और 16 मार्च तक इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश की जाए। विधानसभा में भोपाल (मध्य) क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले सिंह आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड में जांच के घेरे में हैं। वह भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं। उनके पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी को हाई प्रोफाइल मामले की जांंच के लिहाज से अहम माना जा रहा है। शहला हत्याकांंड में सीबीआई हालांकि सिंह से पहले ही पूछताछ कर चुकी है और उनके भोपाल स्थित सरकारी बंगले की तलाशी भी ले चुकी है। मामले की प्रमुख आरोपी जाहिदा, उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी और एक अन्य मुलजिम साकिब अली 13 मार्च तक सीबीआई हिरासत में हैं। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) ने छह मार्च को जांच एजेंसी को अनुमति दी थी कि वह तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 06:59 AM
मुंबई में जहरीले रंग से लड़के की मौत
200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती, बच्चों की सख्या अधिक

मुंबई। होली में जहरीले रंग के कारण मुंबई में उपनगर घाटकोपर के एक अस्पताल में उपचाराधीन 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोगों का अपचार किया जा रहा है। नागरिक अधिकारियों ने बताया कि धारावी इलाके में होली के दौरान जहरीले रंगों के शिकार हुए विकी वाल्मिकी की गुरुवार रात मौत हो गई। मुंबई के कुछ हिस्सों में विषाक्त रंग के कारण लोगों ने एलर्जी की शिकायत की थी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि 190 से अधिक लोगों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से अधिकांश बच्चे हैं। 16 अन्य को बयकुला रेलवे अस्पताल में भर्र्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों ने चक्कर आने और उल्टी आने की शिकायत की थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन दुकानों की तलाशी शुरू कर दी है, जहां से इस विषाक्त रंग को खरीदा गया था।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में जहरीले रंग के संक्रमण के 190 मामले आए है। यह घटना धरावी के शास्त्रीनगर इलाके की है, जिस वक्त होली का उत्साह चरम पर था तभी रंग के कारण अधिकतर लोगों ने एलर्जी की शिकायत की। पीड़ित लोगों को चक्कर आने और उल्टी की भी शिकायतें हैं। अस्पताल में आने के बाद कुछ मामले गंभीर थे, लेकिन उपचार के बाद उन मरीजों की हालत अब स्थिर है। पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:00 AM
भारत आएंगी आईएमएफ प्रमुख लेगार्द

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख किस्टिन लेगार्द इसी महीने भारत आएंगी और वे इस यात्रा के दौरान विभिन्न आर्थिक नीतियों तथा सुधारों पर विचार विमर्श कर सकती हैं। लेगार्द अगले सप्ताह चीन जाएंगी जिसके बाद 19-29 मार्च तक वे भारत में रहेंगी। आईएमएफ के प्रमुख पद पर चुने जाने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी। भारत यात्रा के दौरान लेगार्द वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों तथा नीति नियंताओं से मुलाकात कर सकती हैं। आईएमएफ ने गुरुवार को कहा कि प्रबंध निदेशक अगले सप्ताह के अंत से चीन व भारत की यात्रा पर रहेंगी। लेगार्द 17-18 मार्च को चीन में रहेंगी और बीजिंग में चाइना विकास मंच में भाग लेंगी। नई दिल्ली में उनको चीन तथा भारत - उच्च गुणवत्ता वाली वृद्धि की निरंतरता सम्मेलन में भाग लेंगी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:00 AM
मुख्यमंत्री पद को लेकर येदियुरप्पा आशान्वित
कहा, आशा है भाजपा हाईकमान मुझे फिर से बहाल करने के वादे का पालन करेंगे

बेंगलूरु। अवैध खनन मामले में उच्च न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद कर्नाटक के कद्दावर भाजपा नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने आशा जताई है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन्हें फिर से बहाल करने के वादे पर काम करेगा। येदियुरप्पा के समर्थकों ने इसे लेकर मांग तेज कर दी है। अवैध खनन मामले में उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी खारिज किए जाने के एक दिन बाद येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे इस बात का सौ फीसद भरोसा है कि हाईकमान उचित समय पर उचित निर्णय करेंगे। वास्तव में भाजपा हाईकमान ने वादा किया था कि इस मामले से क्लीन चिट मिल जाने पर मुझे मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा को जुलाई 2011 में उस समय मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था जब उन्हें अवैध खनन मामले में लोकायुक्त रिपोर्ट में अभ्यारोपित कर दिया गया था। इसे लेकर राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया था।
अदालत का फैसला आने के तत्काल बाद येदियुरप्पा ने आदेश की प्रति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को भेज दी है। उन्होंने हालांकि केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली का दौरा करने की बात खारिज कर दी। उन्होंने इसके साथ ही अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि वे दबाव बनाने के लिए दिल्ली नहीं जाएं। इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दें। उन्होंंने कहा कि वह सभी मामलों में पाकसाफ बाहर होकर बाहर आएंगे। मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने येदियुरप्पा के खिलाफ लंबित मामलों की ओर से इशारा किया था। हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि येदियुरप्पा के बारे में उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया। गौड़ा ने कहा कि वह येदियुरप्पा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमारे नेता नितिन गडकरी ने हमसे कहा था कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की जाए।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:01 AM
मनोनीत सेना प्रमुख ने जनरल वी. के. सिंह से की मुलाकात

नई दिल्ली। मनोनीत सेना प्रमुख लेफ्टीनेंट जनरल विक्रम सिंह ने शुक्रवार को निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह से यहां उनके साउथ ब्लाक स्थित कार्यालय में मुलकात की। 13 लाख सैन्यकर्मियों वाली फौज के प्रमुख पद पर मनोनीत किए जाने के बाद विक्रम सिंह की उनसे यह पहली मुलाकात है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच सेना से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई। गुरुवार को लेफ्टीनेंट सिंह ने साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री एम. एम. पल्लम राजू और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा से मुलाकात की थी। लेफ्टीनेंट सिंह फिलहाल कोलकाता स्थित पूर्वी कमान की अगुवाई कर रहे हैं। उन्हें अभी बार-बार राजधानी आना पड़ेगा, क्योंकि सेना से सम्बंधित कोई भी निर्णय करते समय उनसे विचार विमर्श किया जाएगा। सरकार ने लेफ्टीनेंट सिंह को 31 मई को अगला सैन्य प्रमुख बनाने की घोषणा की थी। जनरल वी. के. सिंह और लेफ्टीनेंट सिंह के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रहीं है, जबकि राजधानी में कुछ संवेदनशील फोनों की गुपचुप तरीके से टैपिंग कराए जाने के चलते सेना में तीखे मतभेद देखने को मिले हैं। बताया जाता है कि रक्षा मंत्री मौजूदा विवाद से खिन्न हैं, क्योंकि सेना मुख्यालय ने इस सम्बंध में मीडिया को खबरें लीक करने के लिए एक सेवानिवृत लेफ्टीनेंट जनरल और मिलेटरी इंटेलिजेंस के कार्यरत अधिकारियों पर खुलेआम आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:02 AM
सरकार मानसून सत्र में पेश करेगी यूआईडीएआई विधेयक : मोंटेक

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को बायोमेट्रिक आंकड़े जुटाने से जुड़े काम में मदद के लिए कानूनी शक्तियां प्रदान करने के लिए सरकार संसद के मानसून सत्र में विधेयक पेश करेगी। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि हम इसे बजट सत्र की बजाय संसद के मानसून सत्र में लाएंगे। आयोग इस प्राधिकारण को प्रशासनिक समर्थन दे रहा है और उसे यूआर्ईडीएआई को कानूनी अधिकार देने के लिए एक विधेयक तैयार करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण फिलहाल कार्यकारी आदेश के तहत ही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में कुछ और काम करने हैं। यह कोई बड़ा फैसला नहीं है। हमें राज्यों के साथ सालाना योजना सहित दूसरी चर्चाएं करनी हैं। ऐसे में हम बहुत से काम एक साथ लेकर अपने उपर दबाव नहीं बनाना चाहते। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली वित्त सम्बंधी संसद की स्थाई समिति ने इसे खारिज किया था। समिति ने जमीनी स्तर पर काम न होने, जरूरत से अधिक लागत और दूसरे देशों में ऐसी कोशिश विफल रहने के आधार पर इस विधेयक को खारिज कर दिया था। यूआईडीएआई से जुड़ा एक विवाद हाल ही में खत्म हुआ जिस पर योजना आयोग और गृह मंत्रालय के बीच साल भर तक तनातनी रही। गृह मंत्रालय ने यूआईडीएआई द्वारा जुटाए आंकड़ों की प्रामाणिकता पर संदेह जाहिर किया था, जबकि योजना आयोग की दलील थी कि यह समावेशी विकास कार्यक्रमों के लिए जरूरी है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:02 AM
कांग्रेस के आला नेताओं ने किया मंथन

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के आला नेताओं ने संसद के बजट सत्र से पहले शुक्रवार को विचार मंथन किया। बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहे। चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस असहज स्थिति में है और यह ऐसे वक्त में है जब तृणमूल कांग्रेस जैसे सहयोगी दलों ने भी केंद्र में कांग्रेस के अनेक फैसलों का विरोध किया है। इन सबके चलते बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई कि यदि सहयोगी दलों को विश्वास में लिया जाता है तो वे सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर समर्थन देंगे, इसके बाद स्पष्ट है कि कांगे्रस सहयोगी दलों के साथ विपक्ष से भी तालमेल का प्रयास करेगी। सोनिया ने कहा कि मेरा यह विचार है और प्रधानमंत्री तथा सरकार का भी विचार है कि यदि हम लगातार और नियमित संपर्क में रहें और गठबंधन सहयोगियों के साथ ही विपक्षी दलों से भी बात करें तो मुझे पूरी उम्मीद है कि देश की जनता के फायदे वाले मुद्दों को वे समझेंगे और समर्थन देंगे। सोनिया विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने चुनाव में भाग लेने वाले पार्टी पदाधिकारियों और राज्यों के पार्टी प्रभारियों से आमने-सामने बातचीत की।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:02 AM
प्रधानमंत्री ने कपास निर्यात प्रतिबंध की समीक्षा के दिए निर्देश

नई दिल्ली। कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद विभिन्न पक्षों द्वारा जाहिर चिंता के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वाणिज्य मंत्रालय के इस फैसले की समीक्षा के निर्देश दिए है। नौ मार्च को मंत्री समूह की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया कि सिंह ने मंत्रिसमूह को नौ मार्च को बैठक कर फैसले की तुरंत समीक्षा का निर्देश दिया है। गुजरात और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी मोहनप्रकाश के नेतृत्व में उनसे मिलने यहां पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध तुरंत हटाने का आग्रह किया। कृषि मंत्री शरद पवार ने भी इससे पहले कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने का कड़ा विरोध किया और प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उसी दिन पत्र लिख भेजा। पवार ने कहा था कि वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्रालय ने उन्हें अंधेरे में रखा और उन्हें इस फैसले का पता तब चला जब सोमवार को विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी कर दी। ऐसे फैसले लेते समय उचित यह है कि कीमत सम्बंधी मंत्रिमंडलीय समिति या आर्थिक मामलों से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति में चर्चा हो जैसा कि गेहूं, चावल और चीनी में होता है। इसलिए मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री से बात की। यह बहुत आपत्तिजनक है। हालांकि, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह फैसला उचित और सोच-समझ कर लिया गया है और वह इस बारे में खुद पवार से बात करेंगे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:03 AM
उत्तराखंड में हिरदेश व रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में

नई दिल्ली। उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में दो नाम सामने आए हैं। दो नामों इंदिरा हिरदेश व हरीश रावत में से हिरदेश ाका दावा मजबूत नजर आ रहा है। विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों में से कांग्रेस को 32 व भाजपा को 31 सींटें मिली जबकि बसपा के खाते में चार व निर्दलियों के खाते में तीन सीटें रहीं। एक सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने दावा पेश करने के साथ ही तीनो निर्दलीय व उत्तराखंड क्रांति दल उम्मीदवार के समर्थन का पत्र राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को सौंपा है। राज्यपाल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।उत्तराखंड में हार से भाजपा सकते में है क्योंकि यहां पिछली सरकार उसी की थी। वैसे भाजपा ने गोवा में जीत के चलते अपना खाता बराबर कर दिया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:04 AM
काम के बोझ की मारी भारतीय नारी

नई दिल्ली। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया कि ज्यादातर कामकाजी महिलाएं कम पगार व अत्यधिक काम के दबाव के चलते अपनी नौकरी को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 प्रतिशत से अधिक कामकाजी महिलाएं किसी न किसी तरह कैरियर संकट से जूझ रही हैं। सर्वेक्षण में कहा गया कि 40 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने कहा कि नौकरी में उनसे जरूरत से अधिक अपेक्षा की जाती है और काम का बोझ अधिक है, जबकि 35 प्रतिशत से अधिक महिलाओं का मानना है कि दफ्तर आने-जाने में लगने वाला लंबा समय उनके लिए एक बड़ी समस्या है। उद्योग मंडल ने आईटी, वित्त, अनुसंधान, अभियांत्रिकी और आवगभत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 30 से 50 वर्ष की आयु की करीब 2,600 महिलाओं के बीच यह सर्वेक्षण कराया है। सर्वेक्षण में पाया गया कि कई महिलाओं में चिड़चिड़ापन के लक्षण देखे गए, जिसके कारण इनमें से आधे से अधिक महिलाओं ने नौकरी बदल दी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:04 AM
विश्व में डिजाइन का प्रमुख केंद्र हो सकता है भारत

नई दिल्ली। सारी मुश्किलों के बावजूद भारत विश्व का शीर्ष डिजाइन केंद्र हो सकता है, लेकिन इसके लिए देश को कार्य के परिष्कार पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। कपारो कंपनी के मुख्य कार्यकारी अंगद पाल ने कहा कि इसके लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्कृष्टता से कोई समझौता न हो। पाल ने इंडिया डिजाइन फोरम के मौके पर कहा कि हम गणितीय ज्ञान के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रतिभाशाली लोग हैं, लेकिन जब डिजाइन की बात होती है, तो हम पिछड़ जाते हैं। हम अपनी कृतियों को मुगलों की तरह अंजाम नहीं देते। उन्होंने ये मीनारें बनाईं, तो अब हम दोयम क्यों हैं। उन्होंने कहा कि डिजाइनिंग में 20 फीसद हिस्सा परिष्कार (फिनिशिंग टच) का होता है और वही सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है। भारत में शीर्ष पर पहुंचने की सारी संभावनाएं हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:05 AM
क्यूबा ने अमेरिका पर मढ़ा दोष
‘समिट आफ अमेरिकाज’ पर गतिरोध

हवाना। क्यूबा ने अगले माह होने जा रहे ‘समिट आफ अमेरिकाज’ में अपनी भागीदारी को लेकर अमेरिका द्वारा किए जा रहे विरोध की आलोचना की है। साथ ही क्यूबा ने इस सम्मेलन के आयोजक देश कोलंबिया द्वारा, खुद (क्यूबा) को आयोजन में भाग लेने की अनुमति दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की खातिर उसका आभार भी व्यक्त किया है। हवाना के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज को जब यह पता चला कि उनके देश को सम्मेलन में शामिल करने की खातिर ‘आम सहमति’ बनाने के लिए की जा रही बातचीत नाकाम हो गई है, तो उन्होंने कहा कि बयान से उन्हें ऐसा लगा कि वाशिंगटन सम्मेलन में क्यूबा की भागदारी के विरोध पर कायम है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम सभी समझते हैं कि आम सहमति का मतलब वाशिंगटन से अनुमति है। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैन्टोज ने गतिरोध दूर करने के लिए बातचीत के उद्देश्य से यहां आए थे। बुधवार को रवाना होते समय उन्हें इस बात का पछतावा था कि सम्मेलन के भागीदारों को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया। इस बीच कोलंबिया की विदेश मंत्री मारिया एंजेला होगुइन ने बोगोटा में संवाददाताओं से कहा कि ‘समिट आॅफ अमेरिकाज’ में क्यूबा की भागीदारी के मुद्दे पर 14 और 15 अप्रैल को कार्टाजेना में होने जा रही एक बैठक में चर्चा की जाएगी। ‘समिट आफ अमेरिकाज’ वर्ष 1962 में क्यूबा को अलग थलग करने वाले, वाशिंगटन स्थित ‘आर्गनाइजेशन आफ अमेरिकन स्टेट्स’ (ओएएस) नामक समूह से जुड़ा एक आयोजन है। इस सप्ताह की बातचीत का उद्देश्य वामपंथी देशों को क्षेत्रीय बैठक का बहिष्कार करने से रोकने के लिए समझाना था। इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि बैठक में कम्युनिस्ट शासित क्यूबा को शामिल किया जाए या नहीं। फरवरी में इक्वाडोर के वामपंथी राष्ट्रपति रैफेल कोरिया ने वेनेजुएला समर्थित क्षेत्रीय समूह एएलबीए के तहत आने वाले वामपंथी लातिन अमेरिकी देशों से आह्वान किया था कि अगर क्यूबा को आमंत्रित नहीं किया गया, तो वह भी ‘समिट आफ अमेरिकाज’ का बहिष्कार करें।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:06 AM
लादेन की ईर्ष्यालु पत्नी ने दिया था उसे धोखा?

न्यूयार्क। अलकायदा की स्थापना करने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को संभवत: उसकी एक ईर्ष्यालु पत्नी और उसके सहयोगियों ने धोखा दिया था। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पनाहगाह में अंतिम दिनों में सब कुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा था। उसने कहा कि ओसामा की तीनों पत्नियों के बीच में डाह थी और उनमें से एक पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में जानकारी देने का आरोप है। टाइम्स ने कहा कि इस मामले की सेवानिवृत पाकिस्तानी ब्रिगेडियर शौकत कादिर ने अपनी तरफ से जांच की, जिसमें यह मामला प्रकाश में आया। कादिर ने दावा किया कि पत्नियों के बीच अत्यधिक ईर्ष्या के अलावा ओसामा को उसके गुट ने अलग थलग कर दिया था।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:06 AM
लादेन की विधवाओं के खिलाफ मामला दर्ज

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रशासन ने देश में अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने के लिए अल कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि लादेन के बच्चे देश छोड़कर जाने के लिए आजाद हैं । मलिक ने कहा, संघीय जांच एजेंसी और विधि विशेषज्ञों ने फैसला किया है कि कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पाकिस्तानी कानूनों के अनुसार एक मामला दर्ज किया गया है । उन्हें अदालत में पेश किया गया और अब वे न्यायिक रिमांड पर हैं । नाबालिग बच्चों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और वे देश छोड़कर जाने के लिए आजाद हैं । उन्होंने कहा , बच्चे पाकिस्तान छोड़कर जा सकते हैं , यदि वे चाहें लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी मां उन्हें जाने देंगी या नहीं । मलिक ने लादेन परिवार के सदस्यों के बारे में और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया व कहा,लादेन की विधवाओं पर विदेशी अधिनियम तथा पाकिस्तान दंड संहिता के तहत देश में अवैध रूप से घुसने और रहने के लिए मामला दर्ज किया गया है और उनके मामले को अदालत देखेगी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:07 AM
एयर इंडिया के पायलटों ने दी एक अप्रेल से ‘हड़ताल’ की धमकी

नई दिल्ली। वेतन और भत्तों के भुगतान में देरी के मद्देनजर एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग ने आगामी पहली अप्रेल से काम पर नहीं आने की चेतावनी दी है। एयर इंडिया के विलय से पूर्व पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह, श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य को पत्र भेजा है। आईपीजी ने कहा है कि उसके कई सदस्यों को वित्तीय परेशानी झेलनी पड़ रही है। इससे पायलटों की अपनी ड्यूटी को ठीक से करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। आईपीजी के अध्यक्ष जितेन्द्र अवहद ने पत्र में कहा है कि यदि प्रबंधन ने पायलटों के सभी बकाए का भुगतान नहीं किया तो वे एक अप्रेल से उड़ानों का परिचालन नहीं कर पाएंगे। आईपीजी ने एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भी पत्र भेजा है। अवहद ने दोनों मंत्रियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, जिससे इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। इस साल में यह दूसरा मौका है जब पायलट वेतन भुगतान में विलंब के मुद्दे पर काम पर न आने की चेतावनी दे रहे हैं। आईपीजी ने कहा कि पायलटों का पिछले साल दिसंबर से मूल वेतन नहीं मिला है, इसके अलावा दिसम्बर से मार्च तक का लेओवर भत्ता बकाया है। वहीं नवम्बर से फरवरी तक का उड़ान भत्ता भी नहीं दिया गया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:07 AM
शीर्ष समीक्षा सूची में ओबामा पर किताब

वाशिंगटन। एक भारतीय अमेरिकी लेखक द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर लिखी किताब को ‘10 ब्लैक हिस्ट्री नोटिफिकेशन लिस्ट 2012’ की शीर्ष 10 किताबों में सूचीबद्ध किया गया है। ‘बराक ओबामा इन हवाई एंड इंडोनेशिया’ नामक इस किताब को न्यूयार्क में रहने वाले भारतीय अमेरिकी सांस्कृतिक मानवविज्ञानी दिनेश शर्मा ने लिखा है। इसे अमेरिकी पुस्तकालय संघ बुक लिस्ट आॅनलाइन की शीर्ष दस किताबों में सूचीबद्ध किया गया है। किताब में शर्मा ने कहा है कि विभिन्न जातियों, संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों के साथ ही ऐतिहासिक चुनावों में ओबामा का प्रदर्शन उन्हें एक परिवर्तनशील वैश्विक व्यक्तित्व बनाता है। यह किताब सितंबर 2011 में प्रकाशित हुई थी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:08 AM
अबु धाबी में होगा रामायण शो

दुबई। न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के अबु धाबी कैम्पस में महाकाव्य रामायण की 24 हजार चौपाइयों का मंचन किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी का पहला इन हाउस थियेटर प्रोडक्शन होगा। यूनिवर्सिटी के थियेटर विभाग के निदेशक रूबेन पोलेंडो की अगुवाई में अबु धाबी पर्यटन एवं संस्कृति प्राधिकरण और न्यूयार्क तथा अबु धाबी स्थित थियेटर समूहों के सहयोग से यह आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के छात्र आठ मार्च से दस मार्च के बीच वैदिक रचना की चौपाइयों पर आधारित नाटक के चार शो पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:08 AM
मिनी स्कर्ट नहीं पहन सकेंगी सांसद

जकार्ता। इंडोनेशिया की संसद द्वारा महिला सांसदों के मिनी स्कर्ट पहनने पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर महिला अधिकार समूहों ने विरोध जताया है। संसद का कहना था कि ऐसे कपड़ों से दुष्कर्म को बढ़ावा मिलता है। हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर मर्जुकी अली ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कई दुष्कर्म हुए हैं और यह सब इसलिए, क्योंकि महिलायें उचित कपड़े नहीं पहनती हैं। इस बयान के विरोध में महिला अधिकार संगठनों ने प्रदर्शन किया और ‘स्लट वॉक’ अभियान की तर्ज पर ‘माई मिनीस्कर्ट, माई राइट’ अभियान चलाया।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:09 AM
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नेतान्याहू ने फिर जताई आपत्ति

यरूशलम। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने फिर दोहराया कि इसराइल कभी भी नहीं चाहेगा कि ईरान के पास परमाणु हथियार हों। हाल ही में नेतान्याहू अमेरिका गए थे और वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी बातचीत तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर ही केंद्रित थी। उन्होंने एक निजी चैनल 10 टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार होना हमें स्वीकार नहीं होगा, क्योंकि इससे हमारे देश के अस्तित्व को खतरा होगा। नेतान्याहू ने कहा कि अपनी रक्षा करना हमारा अधिकार भी है और दायित्व भी। पश्चिमी देश और इसराइल मानते हैं कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य परमाणु बम हासिल करना है, लेकिन ईरान कहता है कि उसकी परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या ईरान पर हमला करने से पहले वह तेहरान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने देना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से हल मिल जाए, ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम त्याग दे, अपने परमाणु प्रतिष्ठान खास कर कौम्स स्थित परमाणु स्थल नष्ट कर दे और यूरेनियम संवर्द्धन बंद कर दे तो हम बहुत खुश होंगे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:09 AM
भाजपा-खनन माफिया में साठगांठ
आईपीएस अफसर हत्याकांड में कांग्रेस का आरोप

इंदौर। मध्यप्रदेश में आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार की हत्या के मामले में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुरैना से लोकसभा सांसद नरेंद्र सिंह तोमर पर खनिज माफिया को पहले से संरक्षण देने का आरोप लगाया। पार्टी ने मांग की कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए और राज्य के गृह मंत्री पद से इस्तीफा दें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे पता चला है कि मुरैना जिले में युवा आईपीएस अधिकारी की हत्या के लगभग तीस दिन पहले खनिज माफिया के लोगों ने कुछ पुलिस कर्मियों को पीटा था। जब पुलिस वालों ने इस घटना की शिकायत की तो तोमर ने कहा कि इस मामले को जांच में डाल दिया जाए और इसमें किसी कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है। इस मामले की रिपोर्ट भी छिपा दी गई। भूरिया ने हालांकि अपने इस आरोप के समर्थन में विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया लेकिन जोर देकर कहा, ‘अगर उस वक्त इस मामले में कार्रवाई हो जाती तो कुमार की हत्या नहीं होती। उन्होंने तोमर के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह पर भी ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र के खनिज माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया। भूरिया ने यहां तक कहा कि दोनों भाजपा नेता खदान माफिया के गिरोह की अगुवाई कर रहे हैं। खनिजों की लूट में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं की मिलीभगत है। अगर ईमानदारी से जांच कराई जाए तो मध्यप्रदेश में कर्नाटक के अवैध खनन घोटाले से बड़ा मामला सामने आ सकता है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:13 AM
हत्या एक साजिश -दिग्विजय

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेन्द्र कुमार की हत्या हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। उनके मन में इस बात को लेकर जरा भी शंका नहीं है कि इस घटना को ऐसे ही अंजाम नहीं दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मामले में न्यायकि जांच के आदेश देने का कुछ खास मतलब नहीं है। अगर मध्यप्रदेश सरकार को सही में अवैध उत्खनन के बारे में चिंता है तो उन्हें इसमें जो भी पिछले 18 सालों में हुआ उसकी जांच करा लेनी चाहिए। इन 18 सालों में वे 10 वर्ष भी हैं जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और पिछले आठ साल जिन में भाजपा का शासन रहा है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:14 AM
सीबीआई जांच हो-सिंधिया

नई दिल्ली। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना की जांच सीबीआई से कराने के बारे में विचार करना चाहिए। सिंधिया ने भाजपा नेताओं पर खनिज माफिया को संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस घटना की तह तक जाने में कोई दिक्कत महसूस करती हो तो हम उसके आग्रह पर सीबीआई से जांच करवाने में सहयोग देने को तैयार हैं क्योंकि हमारा मानना है कि पूर्व में भोपाल में आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड की गुत्थी भी सीबीआई ने ही सुलझाई है। प्रदेश की जनता को भी इस बात का पक्का विश्वास होने लगा है कि खनन व भूमि संबंधी कार्यों व इससे पनप रहे अपराधों के पीछे कही न कहीं भाजपा नेताओं का हाथ है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:15 AM
माफिया दबंग हो गया -अजय सिंह

भोपाल। मघ्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में माफिया इतना दबंग हो गया है कि जो भी उसके सामने आता है उसे मिटा दिया जाता है। माफिया एक सामानान्तर सरकार चला रहा है । भिण्ड के कांग्रेस विधायक एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि भाजपा में चेहरे से साफ दिखने वाले नेता गुण्डागर्दी पर उतर आए है और गुण्डा तत्व पुलिस पर भारी पड़ गया है। माकपा ने भी इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। माकपा के राज्य सचिव बादल सरोज ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह हत्या इस बात का उदाहरण है कि मध्यप्रदेश में अपराधी खनन माफिया किस कदर बेलगाम और स्वेच्छाचारी हो गया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:16 AM
हत्या योजनाबद्ध ढंग से नहीं

भोपाल। नरेन्द्र कुमार की खनिज माफिया द्वारा की गई हत्या को जघन्य बताते हुए चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.पी.गुप्ता ने इन संभावनाओं को गलत बताया कि यह हत्याकांड माफिया द्वारा योजनबद्ध ढंग से कराया गया था। गुप्ता ने कहा कि अब तक हमे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि युवा आईपीएस अधिकारी की योजनाबद्ध ढंग से हत्या की गयी है। जिस ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर नरेन्द्र कुमार की हत्या की गयी, चालक मनोज के पास से कोई मोबाइल नहीं मिला है। इसके बावजूद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मनोजके पास कोई मोबाइल हो सकता है, जिस पर उसे नरेन्द्र कुमार को मारने के निर्देश मिले हों।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:17 AM
कांग्रेस महासचिवों के साथ बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों और इनके कारणों पर चर्चा करने के लिए पार्टी के महासचिवों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सोनिया गांधी ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्यालय में पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा बाद में पांच राज्यों के प्रभारी महासचिवों से चुनाव परिणामों पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए जबर्दस्त प्रचार अभियान चलाने वाले महासचिव राहुल गांधी इस बैठक से दूर रहे। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, पंजाब के प्रभारी गुलचैन सिंह चरक, गोवा के प्रभारी जगमीत सिंह बरार और मणिपुर के प्रभारी लुईजिन्हो फलेरियो सोनिया के साथ बैठक में मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:17 AM
शहला हत्याकांड-इरफान सात दिन की सीबीआई हिरासत में

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड के आरोपियों में शामिल कथित सुपारी किलर इरफान को शुक्रवार को यहां की विशेष अदालत ने 16 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अदालत में पेश करने के लिए उसे उत्तर प्रदेश पुलिस का दल प्रोडक्शन वॉरंट पर कानपुर की जिला जेल से इंदौर लाया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो के वकील हेमंत कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया, भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) और 120- बी(आपराधिक साजिश) के तहत औपचारिक गिरफ्तारी के बाद इरफान को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत में सीबीआई ने यह कहते हुए भाड़े के कथित हत्यारे को जांच एजेंसी की हिरासत में भेजे जाने की गुहार की कि मामले की छानबीन में उससे पूछताछ की जरूरत है। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने यह गुहार मंजूर करते हुए इरफान को 16 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अदालत ने हालांकि ताकीद की कि आरोपी को हिरासत के दौरान प्रताड़ित न किया जाए। साथ ही इरफान से कहा कि वह पूछताछ और मामले की जांच में सीबीआई का पूरा सहयोग करे। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी की मेडिकल जांच कराने और इसकी रिपोर्ट को अदालत में पेश करने का आदेश भी दिया। इरफान को शहला हत्याकांड की अहम कड़ी माना जा रहा है। मामले की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज, उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी और एक अन्य साकिब अली 13 मार्च तक सीबीआई हिरासत में हैं। अदालत ने छह मार्च को सीबीआई को मंजूरी दी थी कि वह तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:17 AM
भूमि घोटला - येदियुरप्पा की अपील पर सुनवाई टली

बेंगलूर। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा द्वारा दायर अपील पर सुनवाई 29 मार्च तक टाल दी है। उन्होंने भूमि घोटाला मामलों में एकल न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है। येदियुरप्पा ने मामले में निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी सम्मन के विरूद्ध अपील की है। एकल न्यायाधीश ने उनकी अपील खारिज कर जी थी। मुख्य न्यायाधीश विक्र्रमजीत सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने वकीलों द्वारा किए जा रहे बहिष्कार के मद्देनजर येदियुरप्पा की याचिका पर सुनवाई को टाल दिया। न्यायाधीश आनंद बयरा रेड्डी ने अपने 31 जनवरी के आदेश में येदियुरप्पा की उस अपील को खारिज कर दिया था जो उन्होंने भूमि घोटालों के सिलसिले में लोकायुक्त अदालत द्वारा उनके खिलाफ सम्मन जारी किये जाने के विरूद्ध दायर की थी। लोकायुक्त अदालत ने येदियुरप्पा और 14 अन्य के खिलाफ वकील सिराजिन बाशा की निजी शिकायत पर यह सम्मन जारी किए थे। बाशा ने शिकायत की थी कि येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री रहने के दौरान बेंगलूर विकास प्राधिकरण के भूखंडों को अपने परिवार के सदस्यों के पक्ष में गैर कानूनी ढंग से अधिसूचना के दायरे से बाहर कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:18 AM
उत्तर प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री को लेकर रहस्य बरकरार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक शनिवार को अपना नेता चुनने के लिए बैठक कर रहे हैं, लेकिन राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर अब तक रहस्य बरकरार है। इस बारे में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र तथा प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश से किए गए सवालों का दोनों ने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया। मुलायम सिंह यादव से शुक्रवार को इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और केवल इतना ही कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला कल विधायक दल की बैठक में होगा। अखिलेश यादव से इस बारे में पूछे जाने पर वह इस सवाल को ही टाल गए। इस बारे में चल रही अटकलबाजियों के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल टाल दिया।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:18 AM
मतभेदों के चलते दक्षिण एशिया का एकीकरण बाधित नहीं होने पाए : एनएसए

नई दिल्ली। दक्षिण एशिया को तेजी से विकसित होते उप क्षेत्रों में से एक बताते हुए भारत ने कहा है कि राजनीतिक मतभेदों के चलते यहां की क्षेत्रीय एकीकरण की प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने तीसरी एशियाई सम्बंध बैठक (एशियन रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस) का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें अपने मतभेदों के चलते दक्षिण एशिया के एकीकरण की प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देना चाहिए। दक्षिण एशिया में उग्रवाद, कट्टरपंथ, आतंकवाद और चरमपंथ की समस्या है, लेकिन इनमें से कोई भी मुद्दा दक्षिण एशिया को बीते दशक के दौरान दुनिया में तेजी से विकसित होते उप क्षेत्रों में से एक के तौर पर उभरने से नहीं रोक पाया। मेनन ने कहा कि यह बड़ा प्रश्न है कि क्या क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा सम्बंधी उन चुनौतियों जैसे मुद्दों के हल के लिए संस्थान हैं, जिनका आज यह क्षेत्र सामना कर रहा है। उन्होंने बैठक में आए शोधार्थियों से दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं में सहयोग पर चर्चा करने का अनुरोध किया, ताकि आतंकवाद, नौवहन सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों का हल निकल सके। मेनन ने कहा कि बीते दशक में हमने सबसे बड़ी प्रगति यह की कि पूरे क्षेत्र को अहसास हो गया है कि हमें सुरक्षा और हमारे नागरिकों की समृद्धि जैसे असली मामलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शांतिपूर्ण माहौल की जरूरत है। क्षेत्रीय देशों को समझ में आ गया है कि एक दूसरे के साथ कारोबार न करने की कीमत कितनी महंगी साबित हो रही है। दो दिवसीय इस बैठक में 30 से अधिक शोधार्थी और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। बैठक का आयोजन ‘इंडियन काउंसिल आॅफ वर्ल्ड अफेयस’ और ‘एसोसिएशन आॅफ एशियन स्कॉलर्स’ ने किया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:20 AM
2002 के दंगों के मामले में छह बरी

अहमदाबाद। वर्ष 2002 में दंगों के एक मामले में आरोपी छह लोगों को एक निचली अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। दंगों के दौरान अहमदाबाद के गोमतीपुर क्षेत्र में एक युवक और उसकी मां को कथित तौर पर जलाकर मार डाला था। मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम.पी. सेठ ने सभी छह आरोपियों को इस आधार पर बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष संदेह से परे मामले को साबित नहीं कर सका। घटना 21 अप्रेल, 2002 की है जब फिरोज और उसकी मां हमीदाबानो को कथित तौर पर जलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे तभी गोमतीपुर इलाके में परमानंद की चाल के पास भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:21 AM
स्मरणीय हैं शुक्ला के विचार : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। शुक्ल की स्मृति में टिकट जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक राजनीतिज्ञ के तौर पर शुक्ल का न केवल कद बहुत ऊंचा था, बल्कि उनके विचार और मूल्य दूसरों के लिए आदर्श भी रहे। डॉ. सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में शुक्ल का योगदान आज भी स्मरणीय है। अपने करियर में वह कई बार शुक्ल के संपर्क में आए। शुक्ल के पुत्र अमितेश शुक्ल ने अपने पिता और प्रधानमंत्री के रिश्तों के बारे में बताया। इस मौके पर दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि शुक्ल राजनीति की एक सम्मानित हस्ती थे और प्रखर दूरदर्शिता रखते थे। शुक्ल के चित्र वाला, पांच रुपए का यह टिकट पहले 17 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन समारोह की तारीख आगे बढ़ाकर नौ मार्च कर दी गई थी। 27 फरवरी 1925 को जन्मे शुक्ल मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल के पुत्र थे। श्यामाचरण शुक्ल 26 मार्च 1969 से 28 जनवरी 1972 तक, 23 दिसंबर 1975 से 29 अप्रैल 1977 तक, नौ दिसंबर 1989 से चार मार्च 1990 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह मध्य प्रदेश से निकलने वाले दैनिक ‘महाकौशल’ के संपादक भी थे। उनका 14 फरवरी 2007 को निधन हो गया था।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:21 AM
सोनिया अस्वस्थ, समारोह में नहीं कर सकीं शिरकत

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से पार्टी के दिवंगत सदस्य श्यामाचरण शुक्ल की स्मृति में टिकट जारी करने के लिए आयोजित समारोह में भाग नहीं ले सकीं। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को सुबह मामूली बुखार था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आधिकारिक आवास सात, रेसकोर्स रोर्ड में यह समारोह आयोजित किया गया था। सोनिया की अनुपस्थिति पर अफसोस जताते हुए दिवंगत शुक्ला की पुत्री उमा तिवारी ने कहा कि यह सुनकर उन्हें दुख हुआ कि सोनिया गांधी अस्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि अगर संप्रग अध्यक्ष स्वस्थ होतीं तो यहां जरूर आतीं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोई गंभीर बात नहीं है और सोनिया गांधी ठीक हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद सोनिया पांच मार्च को विदेश से लौटी हैं। वह करीब छह माह पूर्व हुए इलाज के बाद जांच के लिए 27 फरवरी को देश से बाहर गई थीं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद सोनिया गांधी ने सात मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और फिर संवाददाताओं से बातचीत की थी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:22 AM
किशनजी की करीबी सुचित्रा महतो ने आत्मसमर्पण किया

कोलकाता। पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए माओवादी नेता किशनजी की करीबी रही सुचित्रा महतो ने आत्मसमर्पण कर दिया है। बुरिसोल के जंगलों में बीते 24 नवंबर को संयुक्त बलों की गोलियों के शिकार हुए किशनजी के मारे जाने के वक्त जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब रही सुचित्रा की ओर से आत्मसमर्पण किए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उसने उनकी सरकार के शांति प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुचित्रा और उनके नवविवाहित पति प्रबीर गरई के साथ मौजूद बनर्जी ने कहा कि सरकार और मेरे भाइयों और बहनों (माओवादियों) के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइटर्स बिल्डिंग में उनसे मुलाकात से पहले सुचित्रा ने खुफिया शाखा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। माओवादियों से हिंसा छोड़ने और आत्मसमर्पण करने की अपील दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि सुचित्रा जख्मी है और उसे इलाज की जरूरत है। सरकार के शांति प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए वह अपने नवविवाहित पति के साथ आत्मसमर्पण करने आई है। सुचित्रा ने पहले माओवादी नेता शशिधर महतो से शादी की थी, जिसे पिछले साल 10 मार्च को सुरक्षा बलों ने पश्चिम मेदिनीपुर में मुठभेड़ में मार गिराया था।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:27 AM
जॉय मुखर्जी का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15424&stc=1&d=1331350012

मुंबई। लव इन शिमला एवं लव इन टोक्यो जैसी रोमांटिक फिल्मों के जरिए सिनेमा दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले बीते दिनों के सदाबहार अभिनेता जॉय मुखर्जी का शुक्रवार को लीलावती अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 73 वर्षीय मुखर्जी को कुछ दिनो पहले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। मुखर्जी ने ।960 में रिलीज अपनी पहली फिल्म लव इन शिमला से ही पहचान स्थापित कर ली। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद लव इन टोक्यो, शागिर्द, बहु बेटी, जिद्दी, फिर वही दिल लाया हूं, एक मुसाफिर एक हसीना, पुरस्कार, इशारा और हम हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री काजोल और तनीशा के मामा जॉय मुखर्जी ने फिल्मों में अभिनय के अलावा लव इन बॉम्बे , छलिया बाबू, सांझ की बेला और उम्मीद जैसी फिल्में भी बनाई। उन पर फिल्माए गए मोहम्मद रफी के कई गीत आज भी लोगों की जुबां पर हैं। इन गीतों में ,बंदा परवर. थाम लो जिगर, बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी,ले गई दिल गुड़िया जापान की,दुनिया पागल है या फिर मैं दीवाना और बडे मियां दीवाने ऐसे ना बनो जैसे प्रमुख है। जॉय मुखर्जी का सम्बंध फिल्मी पृष्ठभूमि से था। उनके पिता शशधर मुखर्जी थे और मां सती देवी महान अभिनेता अशोक कुमार की बहन थीं। शशधर मुखर्जी एवं अशोक कुमार ने फिल्मालय स्टूडियो की नींव रखी थी। जॉय के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:27 AM
60 के दशक के प्रमुख सितारे थे जॉय मुखर्जी : अमिताभ बच्चन

मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने जमाने के जाने माने अभिनेता जॉय मुखर्जी को 60 के दशक का प्रमुख सितारा बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चन ने ट्विट किया है, ‘‘जॉय मुखर्जी गुजर गए...अपने समय के प्रमुख व्यक्ति और सितारे...उनके परिवार के सदस्यों के लिए संवेदनाएं और प्रार्थना।’’ जॉय का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। जॉय के भाई देव ने कहा कि उनके भाई उनकी नैतिक ताकत थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन भाई, एक अच्छे मित्र और एक लाजवाब अभिनेता थे। वह मेरे मददगार थे। वह मेरी नैतिक ताकत थे।’’

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:29 AM
सरिस्का अभयारण्य में तेंदुए का शव मिला

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य के टेहला क्षेत्र में एक तेंदुआ का शव मिला है। टेहला क्षेत्र के वन अधिकारी धूनीलाल के अनुसार लोसल क्षेत्र में तेंदुआ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला । तेंदुआ करीब चार से पांच साल का था। उन्होंने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने की वजह से तुरंत यह मालूम नहीं हो सका कि तेंदुआ नर है या मादा। वन अधिकारी के अनुसार तेंदुए का कल मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम किया जायेगा। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से नर या मादा होने तथा मरने के कारणों का पता लगेगा। उन्होंने तेंदुऐ के गले में डोरी होने की वजह से शिकार होने की संभावना से इंकार नहीं किया है। हालांकि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही असल कारण का पता लगेगा।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:31 AM
ब्रिटेन के ‘लिटिल इंडिया’ में महारानी एलिजाबेथ का स्वागत होली रंगों से किया गया

लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के देश में शासन के 60 वर्ष पूरे होने के मौके पर उनके ‘डायमंड जुबली’ दौरे पर लिसेस्टर में उनका स्वागत होली के रंगों और हिंदी सिनेमा के गीत ‘झूब बराबर झूम’ से किया गया। पूर्वी मिडलैंड्स में स्थित लिसेस्टर में उनके शासन के दौरान अन्य शहरों की तुलना में अधिक परिवर्तन हुआ। लिसेस्टर औद्योगिकी नगर से आर्थिक रूप से समृद्ध नगर बना और उसके बाद यूरोप का सबसे विविधतापूर्ण नगर बन गया, जहां काफी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। महारानी एलिजाबेथ ने गीत ‘झूम बराबर झूम’ पर भारतीय मूल और अन्य डांसरों का नृत्य देखने के साथ ही शहर के मध्य में स्थित क्लाक टावर के नीचे स्थित मंच पर होली के रंग एवं भाव पर आधारित ‘61 कलर्स’ नाम का के साथ ही स्ट्रीट प्रदर्शन देखा। इन दिनों महारानी अपने इस पद पर आने के 60 साल पूरा होने के मौके पर ब्रिटेन का दौरा कर रही हैं। इसे ‘डायमंड जुबली’ दौरा नाम दिया गया है। उन्होंने छह फरवरी, 1952 को यह पद संभाला था। वह आज लेसेस्टर में हैं। शहर के मेंयर सर पीटर सॉल्सबॉय ने कहा, ‘‘बीते 60 वर्षों के दौरान यह शहर नाटकीय ढंग से बदला है। यह बिल्कुल उचित है कि महारानी ने अपने दौरे की शुरुआत के लिए इस शहर को चुना है।’’

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:34 AM
इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हमले के मामले में एक गिरफ्तार

नई दिल्ली। इस्राइली दूतावास की कार पर हुए बम हमले के मामले में दिल्ली पुलिस को तीन हफ्ते बाद एक कामयाबी मिली है और उसने इस सिलसिले में खुद को पत्रकार बताने वाले 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि एक ईरानी प्रकाशन के लिए पत्रकारिता करने का दावा करने वाले आरोपी सैयद मोहम्मद काजमी को तब पकड़ा गया जब जांच में पता चला कि वह इस्राइली राजनयिक ताल येहोशुआ की कार में 13 फरवरी को चुम्बक बम चिपकाने वाले संदिग्ध के संपर्क में था। यह पूछे जाने पर कि क्या 13 फरवरी को हुए हमले के मामले में किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीके गुप्ता ने कहा, ‘‘हम आपको जानकारी उपलब्ध करा देंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि काजमी ने इस्राइली राजनयिकों के आवागमन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इस्राइली दूतावास की टोह लेने में कथित तौर पर संदिग्ध की मदद की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दिल्ली के नजदीक उसके गृह स्थान की तलाशी ली। वाहन को उड़ाने के लिए चुम्बक बम से किए गए विस्फोट में इस्राइली राजनयिक ताल येहोशुआ तथा दूतावास के एक भारतीय चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:38 AM
सोनिया ने चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस महासचिवों के साथ बैठक की

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणामों और इनके कारणों पर चर्चा करने के लिए पार्टी के महासचिवों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सोनिया ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्यालय में पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा बाद में पांच राज्यों के प्रभारी महासचिवों से चुनाव परिणामों पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए जबर्दस्त प्रचार अभियान चलाने वाले महासचिव राहुल गांधी इस बैठक से दूर रहे। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, पंजाब के प्रभारी गुलचैन सिंह चरक, गोवा के प्रभारी जगमीत सिंह बरार और मणिपुर के प्रभारी लुईजिन्हो फलेरियो सोनिया के साथ बैठक में मौजूद थे। कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन से पंजाब को छीन लेगी, लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी पिछली बार के मुकाबले केवल छह सीटें अधिक हासिल कर पाई। 2007 में इसे 22 सीटें मिली थीं और इस बार उसे 28 सीटें मिली हैं। पार्टी ने दरअसल उत्तर प्रदेश को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया था और राहुल गांधी तथा दिग्विजय सिंह ने आंकड़े में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किए थे। हालांकि समाजवादी पार्टी ने 224 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। राहुल गांधी ने कल उत्तर प्रदेश में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी अपने उपर ली थी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:41 AM
येदियुरप्पा को राहत, अवैध खनन मामले में प्राथमिकी खारिज

बेंगलूरू। प्रदेश भाजपा के प्रभावशाली नेता बी.एस. येदियुरप्पा को बड़ी राहत प्रदान करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अवैध खनन के एक मामले में लोकायुक्त रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज कर दिया। लोकायुक्त की रिपोर्ट के चलते येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। अदालत ने येदियुरप्पा पर अभियोजन चलाने के लिए राज्यपाल एच.आर. भारद्वाज द्वारा दी गयी मंजूरी को भी खारिज कर दिया और लोकायुक्त पुलिस की प्राथमिकी को रद्द करते हुए कहा, ‘‘येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून या अन्य किसी कानून के प्रावधानों के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।’’ येदियुरप्पा अदालत से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद पर फिर से काबिज होने के लिए फिर से प्रयास शुरू कर सकते हैं। न्यायमूर्ति के भक्तवत्सल और न्यायमूर्ति के गोविंदराजूलू की खंडपीठ ने प्राथमिकी एवं सरकार की मंजूरी को चुनौती देने वाली येदियुरप्पा की याचिका पर यह फैसला सुनाया। अदालत ने अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त रिपोर्ट के अध्याय 22 को रद्द कर दिया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री को एक खनन कंपनी के पक्ष में कथित तौर पर अनियमितता करने का दोषी ठहराया था। इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। अवैध खनन में गत 27 जुलाई को तत्कालीन लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट में अपना नाम आने पर येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था । लोकायुक्त की रिपोर्ट के मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने येदियुरप्पा को 31 जुलाई को पद छोड़ने के लिए विवश कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि साउथ वेस्ट खनन कंपनी ने येदियुरप्पा के परिवार द्वारा प्रबंधित प्रेरणा ट्रस्ट को 10 करोड़ रुपये दिए थे और खनन कंपनी द्वारा राचेनहल्ली में 1.02 एकड़ जमीन खरीदे जाने के लिए भी 20 करोड़ रुपये दिए गए। येदियुरप्पा के वकील संदीप पाटिल ने अदालत के आदेश का स्वागत किया और कहा कि यह उनके (येदियुरप्पा) लिए एक बड़ी जीत है क्योंकि इस रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। अवैध खनन मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बीएस येदियुरप्पा ने फिर से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी हासिल करने के लिए आज नए सिरे से प्रयास करने का संकेत दिया। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से उन्होंने ‘न्याय’ की उम्मीद व्यक्त की । खुश दिख रहे येदियुरप्पा ने पूजा के लिए मंदिर जाने से पहले यहां अपने निवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्यमेव जयते। ईश्वर और लोगों के आशीर्वाद से मुझे अदालत से न्याय मिल गया। मैंने न्यायपालिका का हमेशा से सम्मान किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी चीज के लिए नहीं कह रहा। फैसला करना आलाकमान का काम है। मेरा अपने पार्टी नेतृत्व में शत प्रतिशत विश्वास है कि वह मेरे साथ न्याय करेगा।’’

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:43 AM
चेक बाउंस होने के मामले में अजहर भरेंगे 15 लाख रुपए का खर्च

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज कांगे्रस सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन से 15 लाख रूपये का खर्च भरने को कहा। अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में समय पर पेश नहीं होने के कारण उसकी ‘घोर अवहेलना’ करने और ‘उसका समय बर्बाद’ करने के चलते यह खर्च भरने को कहा है। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विक्रांत वैद्य ने पूर्व में अजहर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था क्योंकि वह अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अदालत ने यह जानकारी मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान से खर्च चुकाने को कहा कि अदालत के बाहर आपसी सहमति से समझौता हो गया है। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद से लोकसभा सदस्य के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए अदालत ने कहा, ‘‘यदि समझौता ही होना था तो इसे पहली ही तारीख पर कर लिया जाना चाहिए था।’’ न्यायाधीश ने कहा, ‘‘चूंकि आरोपी (अजहर) ने अदालत की घोर अवहेलना की और उसका समय बर्बाद किया तथा पेश नहीं हुए। इस वजह से मैं कोई कारण नहीं पाता कि क्यों न अदालत उन पर खर्च लगाने का आदेश दे।’’ अदालत ने उनके एक मित्र पर एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया। इस मित्र ने पूर्व में जमानत और मुचलका दिया था कि वह मामले में अजहर की उपस्थिति सुनिश्चत करेगा लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा। शिकायतकर्ता और दिल्ली स्थित कारोबारी संजय सोलंकी ने पूर्व में आरोप लगाया था कि अजहर मुंबई स्थित अपनी करीब साढे चार करोड़ रूपये के मूल्य वाली संपत्ति को बेचना चाहते थे। इस संपत्ति पर उनके और उनकी पत्नी का संयुक्त स्वामित्व है। इसके बाद अजहर और सोलंकी के बीच सौदा हुआ। सोलंकी ने अजहर को डेढ करोड़ रूपये अग्रिम के रूप में दिये। लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण अजहर ने संपत्ति बेचने से इंकार कर दिया और सोलंकी को धन वापस करने पर सहमति जतायी। लेकिन सोलंकी को सौंपे गये चैक बाउंस हो गये। मामले की सुनवाई जब शुरू हुई तो अजहर और शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि अज्ञात राशि पर विवाद का आपसी रूप से स्वीकार्य समाधान निकाल लिया गया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:46 AM
तबले की धुनें अब ब्रेल लिपि में भी

कोलकाता। भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने के इच्छुक दृष्टिबाधित बच्चों की मदद करने के लिए ब्रेल लिपि में एक नई किताब आई है। इस किताब में ब्रेल लिपि में तबले की धुनें और संगीत के सुरों की जानकारी है। शहर की ‘ध्वनि एकेडमी आफ परक्यूशन म्यूजिक’ ने यह किताब रामकृष्ण मिशन के साथ मिलकर प्रकाशित की है। कुल 80 पृष्ठ की यह किताब ‘तबला इनरसाइट’ अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला में उपलब्ध है। एकेडमी के संचालक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब संगीत के सुर ब्रेल में पेश किए गए हैं। संगीत सीख रहे दृष्टिबाधित बच्चों तथा देश भर के विभिन्न ग्रंथालयों को यह किताब हम मुफ्त में देंगे। बनर्जी खुद एक तबलावादक हैं और उन्होंने भारत के सभी छह तबला घरानों की विभिन्न धुनों और रागों को किताब में ब्रेल लिपि में पेश किया है।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:52 AM
मादाम तुसाद्स में लगी माधुरी की प्रतिमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15425&stc=1&d=1331351538

लंदन। हिंदी फिल्म जगत में ‘धक धक’ गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने की मोम की प्रतिमा का लंदन के विश्व प्रसिद्ध मादाम तुसाद्स में अनावरण किया गया। माधुरी दीक्षित ऐसी नवीनतम भारतीय फिल्म स्टार हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा मादाम तुसाद्स में लगाई गई है। संग्रहालय में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन और सलमान खान की मोम की प्रतिमा लगाई गई हैं। माधुरी दीक्षित ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। अमेरिका में रहने वाले डा. श्रीराम माधव नेने के साथ शादी रचाने के बाद माधुरी दीक्षित डेनवर चली गई थी। हाल ही माधुरी अपने पति और दो बेटों के साथ भारत लौट आई हैं।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:53 AM
बातचीत के लिए तैयार हुए पूर्वी लीबिया के नेता

काहिरा। तेल संसाधनों से समृद्ध पूर्वी लीबिया में स्वायत्त क्षेत्र की मांग कर रहे एक क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने अंतरिम राष्ट्रीय शासन के प्रमुख की बातचीत की पेशकश को स्वीकार कर लिया है। अहमद जुबैर अल-सेनुसी ने संवाददाताओं से कहा कि हम नेशनल ट्रांजिशनल कौंसिल की बातचीत की पेशकश को स्वीकार करते हैं। मंगलवार को बेंगाजी में हुए एक सम्मेलन में हजारों कबीलाई और राजनैतिक नेता शामिल हुए थे। बैठक में सर्वसम्मति से सेरेनाइका (अरबी में बर्का) के क्षेत्र को स्वायत्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया। इससे देश के बंटने की आशंकाएं बढ़ गयी हैं। सेनुसी को क्षेत्र की नवगठित संचालन परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया। सेनुसी ने कहा कि हम नेशनल ट्रांजिशनल कौंसिल को लीबियाई लोगों का वैध प्रतिनिधि मानते हैं, लेकिन हमारे अनुसार 1951 का संविधान लीबिया का वैध संविधान है। इदरिस सेनुसी की राजशाही में लीबिया में 1951 से 1963 तक केंद्र शासित संघीय व्यवस्था थी। इसे तीन राज्यों सेरेनाइका, त्रिपोलीतानिया और फेज्जान में बांटा गया था।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:54 AM
ईरान में संघर्ष के विनाशकारी परिणाम होंगे : भारत

नई दिल्ली। ईरान पर किसी भी हमले को क्षेत्र के लिए विनाशकारी होने की चेतावनी देने के साथ ही भारत ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया में आयी हालिया रिपोर्टो में उसके विदेश नीति लक्ष्यों और उर्जा सुरक्षा की जरूरतों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अमेरिका में भारतीय दूतावास प्रवक्ता वीरेन्द्र पाल ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्भाग्य से, हालिया कुछ मीडिया रिपोर्ट में जो तस्वीर पेश की गई है, वह न केवल भारत के विदेश नीति लक्ष्यों और ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है, बल्कि उसकी गतिविधियों के लिए भी गलतफहमी पैदा करती है। बयान में कहा गया है कि यह अनोखी घटना है, जब वाशिंगटन में भारतीय दूतावास को अमेरिकी मीडिया में आई समाचार रिपोर्ट के जवाब में सरकारी बयान जारी करना पड़ा है। इन मीडिया रिपोर्ट में ईरान से तेल आयात जारी रखने के भारत के फैसले पर सवाल उठाए गए हैं। पाल ने कहा कि इन रिपोर्ट में भारत के लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईरान से तेल आयात पर भारत की निर्भरता की जरूरत को अनदेखा किया गया है। भारत की 40 करोड़ से अधिक जनता की अभी तक व्यावसायिक ऊर्जा तक पहुंच नहीं है। बयान में कहा गया है कि मीडिया में यह भ्रम है कि ईरान से भारत का कुल तेल आयात इस वर्ष जनवरी से बढ़ रहा है। यह रिपोर्ट केवल चुनिंदा सूचना पर आधारित है और आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करती है। असलियत यह है कि ईरान से भारत की कच्चे तेल की आयात हिस्सेदारी कम हो रही है। बयान में कहा गया है कि लाखों भारतीयों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के मद्देनजर ईरान से सभी प्रकार के तेल आयात का विकल्प खोजना कोई आसान काम नहीं है। भारत ईरान से अपनी तेल जरूरतों का 12 फीसदी आयात करता है। बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का एक जिम्मेदार सदस्य होने के नाते भारत अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेता है। बयान में साथ ही यह भी कहा गया है कि ईरान संबंधी स्थिति को किसी संघर्ष में नहीं बदलने देना चाहिए, क्योंकि इसके विनाशकारी परिणाम किसी के हित में नहीं होंगे।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:54 AM
‘बोको हरम’ सदस्य गिरफ्तार : नाइजीरिया

नाइजर। नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने एक बयान में कहा है कि एक ब्रिटिश और इतालवी बंधकों की हत्या उन्हें बंधक बनाने वाले ‘बोको हरम’ सदस्यों ने की थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जोनाथन ने दो विदेशियों की हत्या की निंदा की है। इन्हें बंधक बनाने वाले बोको हरम के सदस्यों ने कल स्कोटो राज्य में इनकी हत्या कर दी थी। इससे पूर्व उन्हें बंधकों की गिरफ्त से बचाने के लिए संयुक्त सुरक्षा अभियान चलाया गया था। बयान में आगे कहा गया है कि ब्रिटिश और इतालवी सरकारों के साथ बेहतर समझ तथा सहयोग स्थापित करने वले राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
10-03-2012, 07:57 AM
अलकायदा का प्रमुख नेता मारा गया

सना। अलकायदा ने ऐलान किया है कि यमन में उसके एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कमांडर की मौत हो गई है, जिसने पश्चिमी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की धमकी दी थी और जो 2010 में पकड़े जाने से बाल-बाल बच गया था। अरब प्रायद्वीप में अल कायदा ने एक जिहादी फोरम की वेबसाइट पर ऐलान किया कि मोहम्मद अल हंक की बीमारी के चलते चार मार्च को मृत्यु हो गई। खुफिया समूह और आतंकवादियों की वेबसाइटों की निगरानी करने वाले एसआईटीई ने इस संदेश को देखा है। हंक के बारे में कहा गया था कि वह जनवरी 2010 में मारा गया है। उस समय उसकी धमकियों के चलते साना में विदेशी दूतावासों को बंद करना पड़ा था, लेकिन बाद में पता चला कि अलकायदा का क्षेत्रीय नेता अरब क्षेत्र में एक संघर्ष में बाल-बाल बच गया था। अलकायदा से जुड़े आतंकवादियों ने यमन के दक्षिण और पूर्व में कई शहरों और कस्बों पर कब्जा जमा रखा है।