PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 [2] 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 12:35 AM
महारानी एलिज़ाबेथ के भारतीय पड़ोसी

भारतीय मूल के ब्रितानी उद्योगपति हिंदुजा बंधु जल्द ही ब्रितानी राजघराने के पड़ोसी होने जा रहे हैं ! दस करोड़ पाउंड या सात अरब रुपयों की क़ीमत से तैयार हिंदुजा बंधुओं का नया घर महारानी एलिज़ाबेथ के निवास स्थान बकिंघम पैलेस से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है ! हिंदुजा बंधुओं - श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक के 50 कमरों के इस महल के पुनर्निमाण में पाँच साल लगे, जिस दौरान आस-पास मौजूद चार हिस्सों को मिलाया गया और इसके मार्बल के फर्श में बदलाव किया गया ! ये भवन 1820 में ब्रिटेन के राजा जॉर्ज चतुर्थ ने तैयार करवाया था ! छह माला इस महल के चार हिस्से हैं और इसमें स्विमिंग पूल और सिनेमा हाल भी मौजूद हैं ! भवन में मौजूद खाने के कमरे में ग्लास का एक डायनिंग टेबल है, जिस पर एक साथ तीस लोग भोजन कर सकते हैं ! इसके एक हिस्से में ब्रितानी प्रधानमंत्री विलियम ग्लैडस्टोन भी रह चुके हैं ! जॉन नैश के डिज़ाइन पर आधारित भवन लंदन वास्तुशिल्प का अद्भुत नमूना माना जाता है ! ये महल अब तक महारानी की जायदादों में से एक हुआ करता था !

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 03:32 PM
ओबामा के एक और कार्यकाल के खिलाफ हैं आधे अमेरिकी


वाशिंगटन ! दोबारा चुने जाने के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए बुरी खबर ... बेराजगारी और आर्थिक चिंता से परेशान आधे से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि वह दोबारा राष्ट्रपति बनने के पात्र नहीं हैं। 2012 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक साल पहले क्रिस्चन मॉनीटर-टीआईपीपी द्वारा कराए गए एक नये सर्वेक्षण में तटस्थ मतदाताओं का विश्वास 50 साल की उम्र वाले डेमोक्रेट से उठ गया है। तटस्थ मतदाताओं में से 35 फीसदी लोगों ने ओबामा के पक्ष में राय दी, जबकि 56 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए । सर्वेक्षण में शामिल 10 फीसदी तटस्थ लोग सुनिश्चित नहीं थे या उन्होंने कुछ नहीं कहा । राजनीतिक रूझान रखने वाले लोग में से 40 फीसदी ने ओबामा को चार और साल दिए जाने की बात कही जबकि 50 फीसदी इसके खिलाफ थे । छह फीसदी असमंजस की स्थिति में थे तो चार फीसदी ने जवाब देने से इंकार कर दिया । 1901 अमेरिकियों का सर्वेक्षण करने वाले टेक्नोमेट्रिका मार्केट इंटेलीजेंस के भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष राघवन मयूर ने बताया, ‘‘तटस्थ मतदाताओं का समर्थन महत्वपूर्ण होता है । दोबारा चुने जाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।’’

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 04:05 PM
प्राचीन संस्कृत पाठ्यों का कैंब्रिज करेगा अध्ययन


लंदन ! भाषा विज्ञान के इतिहास को खंगालने की कसरत के तौर पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय प्राचीन संस्कृत पांडुलिपियों सहित दक्षिण एशियाई पांडुलिपियों का अध्ययन करेगा । भोज पत्ते, ताड़ के पत्ते और कागज पर लिखी 2,000 पांडुलिपि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में हैं जो धर्म, दर्शन, अंतरिक्ष विज्ञान, व्याकरण, कानून और कविता के बारे में दक्षिण एशियाई सोच को दर्शाते हैं । संस्कृत विशेषज्ञ डॉ. विंचेंत्सो वर्जिनी और डॉ. आइविंद कार्स की अगुवाई में इस परियोजना में प्रत्येक पांडुलिपि का अध्ययन किया जाएगा और उनकी सूची तैयार की जाएगी । विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि इन पांडुलिपियों को वृहत ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में देखा जाएगा । पुस्तकालय के सबसे पुराने पाठ्यों में से कुछ भारत से नहीं बल्कि नेपाल से मिले जहां मौसम ज्यादा समशीतोष्ण है । 1870 के दशक में काठमांडो में ब्रिटिश रेजीडेंसी के सर्जन डॉ. डेनियल राइट ने इस अमूल्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को एक मंदिर से प्राप्त किया ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 04:06 PM
जयललिता को 22 नवंबर को बेंगलूर की अदालत में पेश होने का आदेश


बेंगलूर ! एक स्थानीय अदालत ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को 22 नवंबर को अपने सामने पेश होने का आदेश दिया है । मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है, जिसमें उनका बयान दर्ज किया जाना है । जयललिता ने आज की कार्रवाई स्थगित करने का आग्रह किया था, जिसे न्यायमूर्ति बी एम मल्लिकार्जुनय्या ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 22 नवंबर तय की है । न्यायाधीश ने जयललिता को अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया । अदालत में आज मामले के तीन अन्य आरोपी शशिकला नटराजन, डी सुधाकरण और इल्लावरासी भी मौजूद थे । उच्चतम न्यायालय ने द्रमुक महासचिव के अन्बाझगन की याचिका पर इस मामले की सुनवाई बेंगलूर स्थानांतरित कर दी है ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 04:09 PM
अमेरिकी न्यायाधीश ने सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी छापने पर लगाई रोक


वाशिंगटन ! अमेरिका के एक न्यायाधीश ने सिगरेट के पैकेटों पर सुस्पष्ट तरीके से चेतावनी छापे जाने के सरकार के प्रयास पर रोक लगा दिया है क्योंकि उनका कहना था कि विशाल सिगरेट कंपनियां इसे अभिव्यक्ति के अधिकारों का हनन बता कर मामला जीत सकती हैं । पूरी तरह से रंगीन इस चेतावनी में फेफड़े से जुड़ी बिमारियों और कैंसर से पीड़ित मुंह को दिखाया गया है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश रिचर्ड लिओन ने कल अपने आदेश में कहा कि यह चेतावनी अमेरिका सरकार के ‘स्पष्ट ध्रूमपान विरोधी एजेंडे’ के लिये ‘छोटे विज्ञापन पट’ का काम करेगा । यह चेतावनी सिगरेट पैकेट के सामने वाले हिस्से का आधा भाग ले लेगा और यह उसके उपरी भाग में होगा जो ज्यादातर दुकानों पर दिखायी देते हैं । यह मुकदमा आर जे रेनाल्ड टोबैको कंपनी कामनवेल्थ ब्रांड समेत कई अन्य कंपनियों ने अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन और स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग द्वारा इस चेतावनी को सिगरेट के पैकेट पर वर्ष 2012 से छापना आवश्यक किये जाने के कदम को रोकने के लिये किया गया था । वे अपने मुकदमे में सफल होते दिखाई पड़ रहे हैं क्योंकि संविधान में हुए पहले संशोधन में बोलने, प्रेस, धर्म और इकट्ठा होने की आजादी दी गई है ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 04:10 PM
लाइबेरिया में मतदान से एक दिन पहले हिंसा भड़की


मोनरोविया (लाइबेरिया) ! लाइबेरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने जा रहे दूसरे मतदान से पहले विपक्षी दल के मुख्यालय में हिंसा भड़कने के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पश्चिमी दक्षिण अफ्रीकी इस देश में इस चुनाव से पता चल पाएगा कि यहां शांति बहाली में कितनी मदद मिली है क्योंकि इस देश में लंबे समय तक गृह युद्ध चला है। अमेरिका संयुक्त राष्ट्र और चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा आलोचना किए जाने के बावजूद, विपक्षी नेता विन्टसन टुफबमैन समर्थकों से आज होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए दूसरे मतदान का बहिष्कार करने का अनुरोध करते रहे हैं। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। विपक्षी दल कांग्रेस फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (सीडीसी) के मुख्यालय के समीप हुई ऐसी ही एक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चार व्यक्ति दर्द से चीखते देखे गए। प्रतीत हुआ कि इन लोगों के पैर में गोली लगी है।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 04:57 PM
हत्या के दोषी पाए गए माइकल जैक्सन के चिकित्सक

लॉस एंजिलिस ! माइकल जैक्सन के चिकित्सक कोनरैड मरे को वर्ष 2009 में उनकी मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया है। सत्ताइस सितंबर से शुरू हो कर छह हफ्तों तक चली सुनवाई के बाद लॉस एंजिलिस की सुपीरियर अदालत के न्यायाधीष माइकल पास्टर ने कल उन्हें हिरासत में भेज दिया। उन्हें सजा 29 नवंबर को सुनाई जाएगी। मरे को चार साल तक की सजा और चिकित्सक के तौर पर प्रतिबंधित किया जा सकता है। गौरतलब है कि 25 जून 2009 को प्रोपोफॉल की अत्याधिक खुराक के कारण जैक्सन की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:00 PM
लंदन में दा विंची की कलाकृतियों पर लगेगी ऐतिहासिक प्रदर्शनी

लंदन ! ब्रिटेन की राजधानी लंदन के नेशनल गैलेरी में कल से लिओनार्दो दा विंची के कलाकृतियों की एक विशाल प्रदर्शनी लगायी जायेगी । ऐसा पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में इस महान कलाकार की नामचीन कलाकृतियां एक साथ प्रदर्शित की जायेंगी । इस प्रदर्शनी में पहली बार लिओनार्दो दा विंची की पेंटिंग ‘वर्जिन ऑफ़ द रॉक’ के दो संस्करणों की नौ कलाकृतियों को आमने सामने लगाया जायेगा । ऐसा माना जाता है कि दा विंची ने अपने जीवन में 20 कलाकृतियां बनाई थी लेकिन अब केवल 15 ही बची हैं । कला प्रेमी ‘साल्वातोर मुंडी’ को भी देख सकेंगे जिसे हाल ही में प्रमाणित किया गया है कि इसे दा विंची ने ही बनाया था । इस प्रदर्शनी में दा विंची की तीन युगांतरकारी कलाकृतियां ‘द पोर्ट्रेट ऑफ़ ए म्यूजिशियन’, ‘ला बेल्ले फेरोननिए’ और ‘द लेडी विद ऐन इरमाइन’ भी प्रदर्शित की जायेंगी । संरक्षक ल्यूक सयसोन ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शनी पहली बार एक चित्रकार के रूप में दा विंची पर केंद्रीत है और हम एक ही स्थान पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उनके चित्रों को इकट्ठा करने में सफल हुए हैं ।’’

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:01 PM
आस्ट्रेलियाई संसद ने कार्बन मूल्य निर्धारण विधेयक पारित किया


मेलबर्न ! आस्ट्रेलियाई संसद ने आज एक ऐतिहासिक विधेयक पारित किया जिसके तहत कार्बन उत्सर्जन पर कर का निर्धारण किया जाएगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, महीनों चर्चा और बहस के बाद सरकार ने ग्रीन्स के सहयोग से इस विधेयक को पारित कराया। इस तरह से लेबर पार्टी की सरकार को सीनेट के जरिए कार्बन मूल्य निर्धारण योजना मिल गई। इस विधेयक के पक्ष में 36, जबकि खिलाफ में 32 मत पड़े। कार्बन मूल्य निर्धारण अगले वर्ष जुलाई से शुरू होगा जो बाद में एक व्यापारिक योजना का रूप लेगा। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा, ‘‘ इस मतदान ने वर्षों की बहस को एक हकीकत में तब्दील किया है। उन्होंने कहा कि आज से आस्ट्रेलिया जलवायु की समस्या से निपटेगा, जिसमें बाढ और तूफान जैसी समस्याएं शामिल हैं। गिलार्ड ने कहा कि राष्ट्र के भविष्य के लिए यह सही चीज है और इससे हमारे बच्चों को रोजगार उपलब्ध होगा। वित्त मंत्री पेनी वोंग ने कहा, ‘‘ यह एक सुधार है जो लंबे समय से लंबित था। यह एक ऐसा सुधार है जो इस देश की राजनीति में ऐसे लोगों के बीच स्पष्ट अंतर का प्रतिनिधित्व करता है जो भविष्य को लेकर चिंतित हैं और जो भ्रामक अभियान से सरोकार रखते हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:04 PM
वार्न ने मेलबर्न स्टार्स के साथ एक सत्र का अनुबंध किया

मेलबर्न ! क्रिकेट में वापसी की घोषणा करते हुए महान स्पिनर शेन वार्न ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आगामी बिग बैश ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिए मेलबर्न स्टार्स के साथ एक सत्र का अनुबंध किया है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद 42 वर्षीय वार्न ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अब वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर वापसी करेंगे जहां उन्होंने 2006 में बाक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट का 700वां विकेट हासिल किया था। एमसीजी पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वार्न ने कहा, ‘‘मैं दोबारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने और मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले हफ्ते दोबारा ट्रेनिंग शुरू करूंगा।’’ जनवरी 2007 में अपनी टीम की एशेज में क्लीन स्वीप करने में मदद करने वाले वार्न ने इस श्रृंखला के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वार्न ने कहा, ‘‘मैं फिलहाल खुद को 42 वर्ष का युवा महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैं देखूंगा कि यह साल कैसा रहता है।’’

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:11 PM
चीन में ओलंपियन को मिला सोने का ‘नकली कैन’


बीजिंग ! चीन की एक स्वर्ण पदक विजेता ओलंपियन ने आरोप लगाया है कि उसे 19 बरस पहले देश की शीर्ष शीतल पेय निर्माता कंपनी ने 200 ग्राम नकली सोने का कैन तोहफे में दिया था । एथलीट झुयांग शियाओयान ने 19 बरस तक उस कैन को सहेजकर रखा और उसे बाद में पता चला कि 1992 बार्सीलोना ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के पुरस्कार स्वरूप मिला यह तोहफा ‘नकली’ है । चीन की शीर्ष शीतल पेय निर्माता कंपनी जियांलिबाओ ग्रुप ने 1992 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले चीन के सभी 18 खिलाड़ियों को सोने का कैन दिया था । कंपनी ने दावा किया था कि कैन खालिस सोने का बना है और इसका वजन 200 ग्राम है । झुयांग ने कहा ,‘‘ मैं हमेशा से सोचती थी कि यह सोने का कैन मेरी उपलब्धियों का साक्षी है । इससे मुझे काफी मनोबल मिलता था ।’’ जूडो में 72 किलोवर्ग में स्वर्ण जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा कि उसने तीन साल तक कैन बैंक में रखा जिस पर उसे सालाना 159 डालर खर्च करने पड़े । सोलह बरस पहले खेल से संन्यास लेने वाली 42 वर्षीय इस चैम्पियन को दो महीने पहले की कैन की असलियत पता चली जब उसकी जुड़वां बेटियों ने शक जताया कि कैन असली नहीं लगता क्योंकि उसके कुछ हिस्से टूट चुके थे । झुआंग ने बताया कि परखने पर पता चला कि यह कैन नकली है और इसकी कीमत 16 डालर भी नहीं है । उसने कंपनी से संपर्क किया जिसने कहा कि कानूनी कार्रवाई से ही फैसला हो सकेगा ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:15 PM
चार दशक से निशुल्क शिक्षा का अभियान चला रहे हैं दास :bravo:


केंद्रपाड़ा (ओडिशा) ! चार दशक से निशुल्क शिक्षा देने वाले 62 वर्षीय शिक्षक बलराम दास सभी को शिक्षित करने के अपने मिशन पर अकेले ही बढे जा रहें हैं। दास पिछले 40 साल से ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिला में गोविंदपुर गांव के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। हालांकि गोविंदपुर के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के पैनल में उनका नाम तक नहीं शामिल किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार साहू ने बताया, ‘‘वह एक श्रेष्ठ शिक्षक हैं और उनका पढाने का तरीका सबसे अलग है। गांव में उनकी बहुत इज्जत की जाती है।’’ उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर कोई भी बाहरी व्यक्ति सरकारी विद्यालय में पढा नहीं सकता, लेकिन पढाने के प्रति दास की प्रतिबद्धता को देखते हुए उनके लिए यह विशेष प्रावधान रखा गया है। शिक्षा के इस अभियान में लगे दास का कहना है कि अशिक्षा सभी तरह की बुराइयों की जड़ है और इसे दूर करना हीं उनका लक्ष्य है। वह अपनी जीविका के खेतीबाड़ी करते हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:20 PM
प्रिंस हैरी को अमेरिका में देर रात पार्टी करने पर मिली चेतावनी

लंदन ! प्रिंस हैरी को उनकी पार्टी करने की आदतों के लिए अमेरिका में चेतावनी मिली है। मीडिया में आयी एक खबर के अनुसार हैरी को बेंड शहर के मेयर ने यह चेतावनी दी है। हैरी 12 हफ्ते के एक हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए अमेरिका में हैं। 27 वर्षीय हैरी एरिजोना के गिला बेंड शहर में यह प्रशिक्षण ले रहे हैं। शहर के मेयर रॉन हेनरी ने हैरी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां बहुत सारी सुंदर लड़कियां हैं। कुछ पिताओं को यह अच्छा नहीं लगेगा कि एक राजकुमार रात के समय बाहर घूमे और शराब पिए।’’ कुछ दिनों पहले प्रिंस हैरी को जेसिका डोनाल्डसन नाम की एक कॉकटेल वेट्रेस के साथ डेटिंग करते पाया गया था। हैरी उससे अमेरिका के एक बार में मिले थे। 26 वर्षीय डोनाल्डसन कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर के एंदाज होटल के कॉकटेल लाउंज में काम करती हैं। हैरी डोनाल्डसन कई बार डेट पर जा चुके हैं। खबरों के अनुसार दोनों के बीच प्यार भरे फोन कॉल्स और संदेशों का आदान-प्रदान हो रहा है। 2009 में हैरी अपनी गर्लफ्रेंड चेल्सी डेवी से अलग हो गए थे। डेवी जिम्बाब्बे की थी, दोनों के बीच प्रेम संबंध लंबे समय तक चले थे। डेवी के साथ संबंध खत्म होने के बाद से हैरी को कई लड़कियों के साथ पाया गया। इनमें फ्लोरेंस बु्रडनेल-बु्रस नाम की अंर्तवस्त्रों की एक मॉडल भी शामिल है। बु्रस एक बॉलीवुड फिल्म में अभिनय भी कर चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:25 PM
राहुल गांधी का अश्लील प्रोफाइल बनाने वाला अंबाला में गिरफ्तार


भोपाल ! मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का अश्लील प्रोफाइल तैयार करने वाले आरोपी युवक को अंबाला (पंजाब) से गिरफ्तार किया है। प्रदेश के साइबर सेल के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस प्रोफाइल की जांच करने पर पता चला था कि यह हरकत करने वाला आरोपी अंबाला के नारायणगढ में है। साइबर सेल की एक टीम ने वहां जा कर अंकित सैनी एवं उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया। अब यह टीम दोनों को लेकर भोपाल आ रही है। राहुल गांधी के इस प्रोफाइल को लेकर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि किसी ने उनकी अश्लील प्रोफाइल बनाई है और उसमें आपत्तिजनक चित्रों एवं भाषा का प्रयोग किया गया है। यह कांग्रेस और उसके प्रतिष्ठित नेता को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस ने इसकी जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी थी और वहां से संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस शिकायत के बाद साइबर सेल के अधिकारियों ने राहुल का फर्जी प्रोफाइल बंद करा दी थी। आरोपी अंकित सैनी एवं उसके एक मित्र को यहां लाने के बाद पूछताछ की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:30 PM
जो फ्रेजियर का लीवर कैंसर के कारण निधन


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13388&stc=1&d=1320759024


फिलाडेल्फिया ! बीस बरस के कैरियर में दो हैवीवेट खिताब जीतने वाले ‘स्मोकिन’ जो फ्रेजियर का लीवर कैंसर के कारण निधन हो गया। वह 67 बरस के थे। फ्रेजियर के परिवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कल देर रात उनका निधन होने की पुष्टि की। इस दिग्गज मुक्केबाज को 1970 के दशक में मोहम्मद अली के साथ मुकाबलों के लिए जाना जाता है जिसमें ‘थ्रिला आफ मनीला’ भी शामिल है। एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले बड़े हुए लीवर कैंसर का पता चलने के बाद फ्रेजियर का घर में ही उपचार चल रहा था। फ्रेजियर ने अपने कैरियर के दौरान अली के अलावा जार्ज फोरमैन, जैरी क्वेरी, जो बगनर, आस्कर बोनावेना और जार्ज चुवालो जैसे मुक्केबाजों का सामना भी किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 05:38 PM
केन पर यौन उत्पीडन का एक और आरोप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13389&stc=1&d=1320759491

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार हेर्मान केन पर यौन उत्पीडन का एक और आरोप सामने आया है ! शेरोन बिआलेक चौथी महिला हैं, जिन्होंने केन पर यह आरोप लगाया है ! अपने वकील के साथ मीडिया से बातचीत करती शेरोन !

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:01 PM
दूसरे विश्व युद्ध पर कार्टूनिस्ट मिजुकी के कार्टूनों की प्रदर्शनी


तोक्यो ! लोकप्रिय हॉरर कॉमिक श्रृंखला ‘गेगेजे नो कितारो’ लिखने वाले प्रख्यात कार्टूनिस्ट शिगेरू मिजुकी के कार्टूनों की प्रदर्शनी योकोहामा स्थित जापान न्यूजपेपर म्यूजियम में चल रही है। ये कार्टून दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित हैं। शनिवार से शुरू हुई यह प्रदर्शनी 25 दिसंबर तक चलेगी। यह प्रदर्शनी सात दिसंबर 1941 को जापान द्वारा पर्ल हार्बर पर किए गए हमले की 70 वीं बरसी पर आयोजित की गई है। इस हमले के कारण ही जापान और अमेरिका के बीच युद्ध छिड़ गया था। 89 वर्षीय कार्टूनिस्ट मिजुकी न्यू ब्रिटेन द्वीप में जापान के अग्रणी सिपाही थे और हवाई हमले में उन्होंने अपना बायां हाथ खो दिया था। प्रदर्शनी में मिजुकी की दक्षिण प्रशांत ले जाने से पहले की तस्वीर और जापान में रह रहे उनके पिता को राबाउल से भेजा गया पोस्टकार्ड भी रखा गया है। यहां नौ दिसंबर 1941 का का एक जापानी अखबार भी है जिसमें पर्ल हार्बर पर हमले की खबर है। हमले तथा युद्ध के मीडिया कवरेज वाला लॉस एंजिलिस टाइम्स का अतिरिक्त संस्करण भी है।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:03 PM
नोट के बदले वोट मामले की है पूरी जानकारी, लेकिन नहीं करूंगा टिप्पणी : अमर


नयी दिल्ली ! वर्ष 2008 के नोट के बदले वोट घोटाला मामले में आरोपी राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आज दावा किया कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी है लेकिन मुकदमा न्यायालय के विचाराधीन होने के चलते वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। सिंह ने इस मामले में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। चिकित्सा कारणों के आधार पर अदालत से जमानत मिलने के बाद पहली बार यहां संवाददाता सम्मेलन करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘मुझे इस मामले के बारे में पूरी जानकारी है लेकिन इसके न्यायालय के विचाराधीन होने के चलते मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।’’ सपा के पूर्व महासचिव से संवाददाताओं ने पूछा था कि इस मामले में अपने पूर्व सांसदों के बेकसूर होने के भाजपा के दावे पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। सिंह ने इस पर कहा, ‘‘क्या आप मुझे फिर जेल भिजवाना चाहते हैं।’’ दिल्ली उच्च न्यायालय ने 24 अक्तूबर को ही सिंह को उनकी बीमारी की अवस्था को देखते हुए जमानत दे दी थी। इससे पहले वह न्यायिक हिरासत में थे और एम्स में इलाज करा रहे थे। वह गुर्दे और मूत्र वाहिका में संक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह अदालत से मिली जेल और बेल (जमानत), दोनों का सम्मान करते हैं और इस मामले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।’’ सिंह ने कहा, ‘‘अदालत ने मुझे आठ से 30 नवंबर तक इलाज के लिये सिंगापुर जाने की अनुमति दी है लेकिन मेरे चिकित्सक के वहां मौजूद नहीं होने के चलते मैं 15 या 16 नवंबर को सिंगापुर जाउंगा। मैं अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में अदालत को सूचित कर दूंगा।’’ अमर सिंह ने कहा, ‘‘मैं किसी पर आरोप लगाना नहीं चाहता लेकिन नोट के बदले वोट मामले में अफवाहें फैलाकर यह कोशिश की जा रही है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान वहां मेरी अनुपस्थिति रहे। यह एक षड्यंत्र का हिस्सा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस षड्यंत्र की भी जानकारी मुझे है लेकिन मामले के न्यायालय के विचाराधीन होने के चलते मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’
सिंह ने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस मामले में उनके जेल जाने के बाद मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के एक नेता ने कहा था कि ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दिलचस्प रूप से इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सपा नेता रेवती रमण सिंह की भूमिका पर भी संझान लिया है। अब सपा को यह बताना चाहिये कि किसकी करनी है और किसनी भरनी है।’’

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:05 PM
बरूआ ने की उल्फा से कई नेताओं की छुटटी


नयी दिल्ली ! उल्फा कमांडर परेश बरूआ ने केन्द्र सरकार के साथ वार्ता कर रहे राजनीतिक प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है और उल्फा से कई नेताओं की छुटटी कर दी है । सूत्रों ने बताया कि संगठन में किये गये उलटफेर में जीबन मोरान बरूआ के बाद उल्फा के वार्ता विरोधी गुट में सबसे शक्तिशाली नेता होगा और उसे उप कमांडर बनाया गया है । उसने राजू बरूआ की जगह ली है, जो अरविन्द राजखोवा गुट का प्रमुख सदस्य था । बताया जाता है कि मोरान उल्फा का म्यांमार में संचालक है । सूत्रों का मानना है कि बिजय दास सैन्य कमांडर के रूप में काम करेगा जबकि नयन मेधी बिजय दास के तहत उप कमांडर के रूप में काम करेगा । प्रनमय असम कथित रूप से विदेश सचिव बनाया गया है जबकि दृष्टि राजखोवा को वित्त सचिव नियुक्त किया गया है । अरूणादय दोहोतिया को केन्द्रीय प्रचार सचिव और पार्था गोगोई को सांस्कृतिक सचिव बनाया गया है । माइकल डेकाफुकन सांगठनिक सचिव होंगे । प्रनमय असम ने ससधर चौधरी की जगह ली है, जो अब राजखोवा गुट के साथ हैं । दृष्टि राजखोवा ने चित्रबन हजारिका का स्थान लिया है, जो वार्ता समर्थक गुट के प्रमुख नेता हैं ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:07 PM
अदालत की अवमानना करने पर माकपा नेता को मिली सजा


कोचि ! न्यायपालिका और न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर अदालत की अवमानना का दोषी मानते हुए माकपा के नेता एम वी जयराजन को केरल उच्च न्यायालय ने आज छह महीने कैद की सजा सुनायी। न्यायमूर्ति वी रामकुमार और न्यायमूर्ति पी क्यू बरकत अली की खंडपीठ ने पूर्व विधायक जयराजन को जानबूझ कर अदालत की अवमानना करने का दोषी पाया। अदालत की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद जयाराजन ने इस सजा को खत्म करने का आवेदन दिया लेकिन अदालत ने अपराधिक अवमानना का दोषी पाते हुए इसे खारिज कर दिया। कन्नुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके जयराजन पर अदालत ने 2000 रूपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले माकपा नेता ने कहा था कि मैने सिर्फ सदियों से सड़क के किनारे बैठक करने के अधिकार का ‘उल्लंघन’ की बात कही थी। जयराजन द्वारा दायर आवेदन में कहा गया था कि इसे रोकने का कोई कानून नहीं हैं। उन्होंने धमकी दिया था कि इसके खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों के बयान भी दर्ज किये। यह फैसला आने के कुछ दिनों के बाद पिछले साल 26 जून को जयाराजन ने कन्नूर की एक सभा में न्यायाधीशों और न्यायपालिका के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थी।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:11 PM
मोहम्मद आमिर को सुरक्षित रिहैबिलिटेशन केंद्र में भेजा गया


कराची ! स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में दोषी पाये गये पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को युवा अपराधियों के हिरासत और सुधार केंद्र से निकालकर और सुरक्षित ब्रिटेन के रिहैबिलिटेशन केंद्र में भेज दिया गया है । ‘जियो न्यूज’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आमिर को पिछले हफ्ते क्राउन कोर्ट ने स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका के लिये छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी और उन्हें फेल्थाम युवा अपराधियों के संस्थान से इंग्लैंड के डोरसेट में वेमाउथ नाम के रिहैब केंद्र में भेज दिया है ! ऐसा लगता है कि यह फैसला इसलिये किया गया क्योंकि फेल्थाम संस्थान में हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2000 में एक पाकिस्तानी जाहिद मुबारक को नस्ली मनोरोगी रोबर्ट स्टेवार्ट ने मार दिया था । सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को भी कोर्ट ने अलग अलग जेल की सजा सुनाई है और इस समय वे दक्षिण लंदन में उच्च सुरक्षा वाली वांड्सवर्थ जेल में हैं । चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आमिर को वेमाउथ में भेजने का फैसला इसलिये किया गया है क्योंकि वह अच्छी सुविधाओं वाले रिहैबिलिटेशन केंद्र का हकदार है जिसमें आधुनिक शिक्षा, मनोरजंन और शिक्षा की सुविधायें मौजूद हों ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:26 PM
टाडा अदालत ने भारत में मुकदमे पर रोक लगाने के संबंध सलेम की याचिका खारिज की

मुंबई ! मुंबई की एक विशेष टाडा अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर अबु सलेम की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 1993 के मुंबई बमकांड और प्रदीप जैन हत्याकांड में मुकदमे की सुनवाई पर इस आधार पर रोक लगाने की मांग की गई थी कि पुर्तगाल की अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को खत्म कर दिया है। टाडा न्यायाधीश जी ए सनाप ने सलेम की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि भारत सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को पुर्तगाल के उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है और जब तक वहां अंतिम फैसला नहीं सुना दिया जाता तब तक भारतीय अदालतों में सुनवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती। सलेम ने उसी याचिका में यह भी दलील दी थी कि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि उन्हें लिस्बन में मुकदमे की सुनवाई पूरी होने तक किसी भी अदालत में पेश नहीं किया जाए। उसने दलील दी कि पुर्तगाली अदालत द्वारा उसके प्रत्यर्पण को खत्म करने का आदेश दिए जाने के बाद उसके खिलाफ दर्ज मामलों में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:27 PM
सू ची पार्टी राजनीतिक परिदृश्य में उतरने के बारे में अगले सप्ताह लेगी निर्णय

यांगून ! म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सूची की पार्टी ने आज कहा कि सरकारी राजनीतिक परिदृश्य में फिर से शामिल होने या न होने के विषय में फैसला करने के लिए अगले सप्ताह यांगून में पार्टी के 100 से अधिक वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। पिछले साल चुनाव का बहिष्कार करने पर मान्यता खोने वाले नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी राजनीतिक दल के रूप में फिर से पंजीकरण कराने के बारे में 18 नवंबर को विचार करेगा। पिछले ही सप्ताह म्यामां के राष्ट्रपति ने संबंधित कानूनों में बदलावों को मंजूरी दे दी थी। यांगून में सूची के निवास पर उच्चतम स्तरीय सदस्यों की बैठक के बाद एनएलडी प्रवक्ता हान थार मिंट ने कहा, ‘‘देशभर से केंद्रीय समिति के 100 से अधिक सदस्य (अगले सप्ताह की बैठक में) हिस्सा लेंगे। हम उनसे पूछेंगे कि फिर से पंजीकरण कराया जाए या नहीं और फिर फैसला करेंगे। ’’ काफी समय बाद म्यामां में पिछले साल चुनाव हुए थे।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:29 PM
ईरान अमेरिका को टक्कर देने को तैयार: अहमदीनेजाद

दुबई ! ईरान के परमाणु इरादे को लेकर फारस की खाड़ी में टकराव की प्रबल आशंका के बीच ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने आज कहा कि अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके देश को परमाणु बम की जरूरत नहीं है। ईरान की प्रेस टीवी के अनुसार अहमदीनेजाद ने कहा, ‘‘यदि अमेरिका ईरानी राष्ट्र से टकराता है तो उसे अपने इस कदम पर तेहरान के मुंहतोड़ जवाब से निश्चित रूप से पछताना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास गवाह है कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ कदम उठाने वाले किसी भी देश को पछताना ही पड़ता है।’’ संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया है। इसके बाद इस क्षेत्र में तनाव बढ गया है। यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के सदस्यों के बीच वितरित की जाने वाली है। अहमदीनेजाद ने चेतावनी दी कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ किसी भी आरोप को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका दंभ के साथ ईरान पर परमाणु बम बनाने का आरोप लगाता है लेकिन उसके पास ही 5000 से अधिक परमाणु आयुध हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:41 PM
देश भर की अदालतों में 72 लाख से भी ज्यादा आपराधिक मामले लंबित


नयी दिल्ली ! देश भर की विभिन्न अदालतों में हत्या, दुष्कर्म और दंगे समेत विभिन्न आरोपों से जुड़े 72 लाख से भी ज्यादा मामले लंबित हैं । इस सूची में लगभग 13 लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे उपर है । गृह मंत्रालय के ताजे आंकड़ों के मुताबिक, देश के 28 प्रदेशों और सात केंद्र शासित प्रदेशों की अदालतों में पिछले साल के अंत तक भारतीय दंड संहिता के तहत विभिन्न अपराधों से जुड़े कुल 72,58,302 मामले लंबित थे । इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 13,27,036, गुजरात में 8,36,531, मध्य प्रदेश में 5,94,249, पश्चिम बंगाल में 5,67,439 और बिहार में 5,22,157 लंबित हैं । यह जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट ‘क्राइम इन इंडिया - 2010’ में दी गई है। इसमें कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 2,19,745 मामले लंबित हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 2,00,334 मामले दिल्ली की अदालतों में चल रहे हैं । लंबित मुकदमों के मामले में पूर्वोत्तर के प्रदेशों का रिकॉर्ड अपेक्षाकृत बेहतर है । रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्किम में 1,098, मिजोरम में 1,177, नगालैंड में 1,646 और मणिपुर में 2,689 मामले लंबित हैं ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 06:55 PM
हरिद्वार में भगदड़, 16 की मौत


हरिद्वार ! गंगा नदी के किनारे ‘हर की पौड़ी’ पर आज एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 16 लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में 14 महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं । यह घटना चांदीद्वीप घाट पर आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के जन्म शताब्दी के समारोह के दौरान हुई । लोगों ने ‘यज्ञशाला’ में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद हुए इस हादसे में कम से कम 32 लोग घायल हो गए । आचार्य शर्मा शांतिकुंज आश्रम और ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार’ के संस्थापक हैं, जिनके बहुत से अनुयायी हैं ! एसडीएम हरबीर सिंह ने बताया कि भगदड़ में 16 लोगों की मौत हो गई है । उन्होंने बताया, ‘‘ऐसा लग रहा है कि दम घुटने के कारण भगदड़ मची, हालांकि सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा ।’’ जिला न्यायाधीश सेंथिल पांडियान ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ सुबह लगभग साढे 10 बजे मची । हजारों लोग आश्रम में यज्ञशाला में घुसने का प्रयास कर रहे थे, तभी कुछ लोग वहां फंस गए और पीछे से लोग उन्हें लगातार आगे की ओर धकेलने लगे । उन्होंने बताया कि सभी लोग ‘गायत्री महायज्ञ’ की ओर बढने का प्रयास कर रहे थे । इसके बाद स्थिति अनियंत्रित हो गई और लोग यहां-वहां भागने लगे । इसी दौरान कुछ महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर गए।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:02 PM
एक दशक, भगदड़ के हादसों में कम से कम 1,000 लोगों ने गंवाई जान


नयी दिल्ली ! देश में पिछले एक दशक में मंदिरों और दूसरे धार्मिक स्थलों पर भगदड़ की घटनाओं में कम से कम 1,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । हरिद्वार में आज एक आश्रम में मची भगदड़ में 16 लोगों की मौत हो गई । इसके पहले इसी साल 14 जनवरी को केरल के सबरीमला में मची भगदड़ में 104 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी । पिछले साल चार मार्च को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में कृपालु महाराज के आश्रम का दरवाजा ढहने से लगभग 63 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे । आश्रम में इस दौरान लोगों को भोजन वितरित हो रहा था, जिसके लिए लगभग 10,000 लोग वहां एकत्रित थे । साल 2008 में 30 सितंबर को राजस्थान के जोधपुर में चामुंडा देवी के मंदिर में मची भगदड़ में लगभग 250 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवा दी थी । मंदिर में बम रखे होने की अफवाह के बाद वहां यह हादसा हुआ था । ऐसा ही हादसा हिमाचल प्रदेश में नैना देवी के मंदिर में तीन अगस्त, 2008 को हुआ था, जिसमें लगभग 150 लोगों की मौत हो गई थी । इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे । इसके पहले जनवरी, 2005 में महाराष्ट्र में मंधार देवी के मंदिर में मची भगदड़ में 340 लोगों की जान चली गई थी । यहां श्रद्धालुओं के नारियल फोड़ने के कारण सीढियों पर फिसलन हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ । जुलाई, 2008 में पुरी में वार्षिक जगन्नाथ यात्रा में ऐसे ही हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी । इसी साल जनवरी में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक मंदिर में भगदड़ में पांच ने अपनी जान गंवा दी थी । नासिक में अगस्त, 2003 में कुंभ मेले में भगदड़ ने लगभग 40 लोगों की जान ले ली थी, जबकि 125 घायल हो गए थे । सबरीमला में जनवरी, 1999 में भगदड़ की एक और घटना में 50 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी ।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:04 PM
कोटला के किंग और 15 हजारी बने सचिन


नयी दिल्ली ! रिकार्डों के बेताज बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों के महाशतक का इंतजार भले ही लंबा खिंच रहा हो लेकिन उन्होंने आज यहां अपने रिकार्डों के ताज में एक साथ दो बेहतरीन ऐतिहासिक नगीने जडकर इसे और भी समृद्ध कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन ने फीरोजशाह कोटला मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने और टेस्ट क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लिया। इस पारी में 28वां रन लेने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होने की उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले अपना 22वां रन लेते ही सचिन ने कोटला में 672 रन पूरे कर लिये और यहां सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (671) को पीछे छोड दिया। सचिन तेज गेंदबाज रवि रामपाल के पारी के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर कोटला के किंग बने और वह 39वें ओवर में लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 15 हजार के शिखर पर पहुंच गये। उनकी इस उपलब्धि के साथ चंद हजार दर्शकों की मौजूदगी वाला फीरोजशाह कोटला स्टेडियम गुलजार हो उठा। सचिन ने हमेशा की तरह अपना हेल्मेट उतारा और आसमान की ओर श्रद्धापूर्ण आंखों से देखते हुए इस कामयाबी पर अपनी खुशी प्रकट की। इसके बाद उन्होंने बल्ला और हेल्मेट हाथों में उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:05 PM
अश्विन के छक्के, वीरू के विस्फोट से जीत की सुगंध


नयी दिल्ली ! आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पर्दापण टेस्ट में दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन और वीरेंद्र सहवाग के विस्फोटक अर्धशतक से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट आज तीसरे दिन अपनी गिरफ्त में ले लिया। भारत को जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 152 रन बना लिये। सहवाग ने मैच में दूसरा अर्धशतक बनाते हुए मात्र 55 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन ठोके। भारत को जीत के लिए अभी 124 रन और बनाने हैं, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं । स्टंप्स के समय राहुल द्रविड 30 और सचिन तेंदुलकर 33 रन बनाकर क्रीज पर थे। सचिन ने अपनी पारी के दौरान 15 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिये। फिरोजशाह कोटला में मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से अश्विन के नाम रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 21.3 ओवर में 47 रन पर छह विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी 180 रन पर समेट दी। अश्विन ने इस तरह पर्दापण टेस्ट को यादगार बनाते हुए मैच में कुल 128 रन पर नौ विकेट लेकर पर्दापणद मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन किया !

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:08 PM
क्या सरकार के पास सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी नहीं?

नयी दिल्ली ! ऐसा लगता है कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की यात्राओं के बारे में किसी सरकारी विभाग के पास जानकारी नहीं है क्योंकि इस बारे में जानकारी के लिए एक आरटीआई अर्जी दाखिल की गयी तो यह अनेक मंत्रालयों में घूमती रही लेकिन जवाब नहीं मिला।
राजस्थान में भीलवाड़ा के रहने वाले कैलाश कंवर ने एक आरटीआई अर्जी दाखिल कर संप्रग व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पिछले दो साल के दौरान की गयीं विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी मांगी है।
उन्होंने अपने आवेदन के माध्यम से हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उपचार के लिए की गयी अमेरिका यात्रा का भी ब्योरा मांगा है।
विदेश मंत्रालय को भेजे गये आवेदन को आरटीआई अधिनियम के तहत संसदीय कार्य मंत्रालय और सांख्यिकी व कार्यक्रम कियान्वयन मंत्रालय को भेज दिया गया।
मंत्रालय ने मामले को भेजते हुए कहा, ‘‘संसद सदस्य के तौर पर सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर जानकारी देने के लिहाज से संबंधित विभाग संसदीय कार्य मंत्रालय है।’’
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष के नाते सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी से सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय संबंधित है। इसलिए आरटीआई आवेदन के बिंदु 3 और 4 :यात्राओं से संबंधित: को जरूरी कार्रवाई के लिए आरटीआई कानून की धारा 6 :3: :2: के तहत उन्हें स्थानांतरित किया जाता है।’’
सांख्यिकी मंत्रालय ने आवेदन को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद :एनएसी: को भेजा और कहा कि वह ‘एनएसी के सदस्यों या संप्रग अध्यक्ष के नाते सोनिया गांधी की यात्राओं से जुड़े किसी मामले में किसी भी समय शामिल नहीं है।’
एनएसी ने कहा कि उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। एनएसी ने आवेदन को प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया चूंकि पीएमओ एनएसी के कामकाज में होने वाले पूरे खर्च की जानकारी रखता है।’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने 20 अक्तूबर को दिये अपने जवाब में कहा, ‘‘कार्यालय में मौजूद रिकार्ड में कोई जानकारी नहीं है।’’
संसदीय कार्य मंत्रालय ने भी कहा कि उसके रिकार्ड के अनुसार उसके पास सोनिया गांधी द्वारा की गयीं विदेश यात्राओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:44 PM
रेल मंत्री ने नियुक्ति में कैबिनेट की मंजूरी प्रक्रिया को बदलने की जरूरत बताई

नयी दिल्ली ! रेलवे में वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति की मौजूदा व्यवस्था को पुराना बताते हुए रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की जरूरत बताई। मौजूद प्रक्रिया में कैबिनेट की मंजूरी शामिल होती है। त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रेलवे में महाप्रबंधक के अनेक पद खाली हैं और इनके लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। कैबिनेट कैसे तय करेगी कि मेरा महाप्रबंधक कौन होगा।’’ रेलवे में महाप्रबंधक के 12 पद पिछले कुछ महीनों से खाली पड़े हैं और नामों की सूची कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मुहर लगने के लिहाज से भेजी जा चुकी है लेकिन मंजूरी नहीं मिली है। रेलवे में महाप्रबंधकों के कुल 26 पद हैं। त्रिवेदी ने यहां एक पीएचडी अधिवेशन में कहा, ‘‘यदि कल कोई दुर्घटना हो जाती है तो कैबिनेट को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। सीधी जिम्मेदारी मुझ पर डाली जाएगी। इस बारे में कुछ किये जाने की जरूरत है। यह बेकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कई अड़चनें हैं। प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत है। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए व्यापक परिवर्तन की जरूरत है।’’ हालांकि बाद में त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि वह किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘आरोप..प्रत्यारोप बंद हों। व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है और यह पारदर्शी होनी चाहिए।’’ आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘एक आदर्श घोटाले का मतलब यह नहीं है कि सब भ्रष्ट हैं।’’ रेलवे के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि सामने कुछ चुनौतियां हैं लेकिन कई अवसर भी हैं। त्रिवेदी ने कोयले की जरूरत पूरी करने के लिहाज से महाप्रबंधक, कोयला का नया पद बनाने का भी सुझाव पेश किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 07:47 PM
कुडनकुलम परियोजना पर प्रदर्शनकारियों ने पूछे सवाल, सौंपी मांग

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) ! कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र पर बने गतिरोध को सुलझाने के लिए केंद्र और तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित समितियों की आज यहां पहली बार बैठक हुई और इस मौके पर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों की सूची सौंपी। यहां कलेक्टोरेट पर केंद्र द्वारा गठित 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति और राज्य की छह सदस्यीय समिति के बीच बातचीत के घंटे भर चले पहले दौर से निकले आंदोलन के दो प्रतिनिधियों ने बातचीत को संतोषजनक कहा। एम पुष्परायण और जेसूराज ने संवाददाताओं से कहा कि एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें 50 प्रश्न हैं और स्थान चयन तथा मूल्यांकन रिपोर्ट व पर्यावरण सुरक्षा विश्लेषण पर अनेक दस्तावेज मांगे गये हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत बिना किसी दस्तावेज के शुरू नहीं हो सकती। उन्होंने मांग की कि उनके सवालों के जवाब के अलावा उन्हें रिपोर्ट दी जाएं। दोनों ने एक श्वेतपत्र की मांग करते हुए कहा कि अधिकारी यह कहकर लोगों के बीच भय पैदा कर रहे हैं कि लगातार काम रुका रहने से संयंत्र प्रभावित होगा वहीं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने केएनपीपी के दौरे के बाद सुरक्षा का दावा किया। पुष्परायण ने कहा, ‘‘इस बारे में सफाई देना सरकार का काम है। हमारा तत्काल अनुरोध है कि लोगों के दिमाग में किसी भी तरह के डर को साफ करना चाहिए।’’ कलाम के दौरे के दो दिन बाद बैठक हुई है। कलाम ने क्षेत्र के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत की 10 सूत्री कार्ययोजना सुझाई है और अधिकारियों से लोगों के मन में व्याप्त डर को दूर करने को कहा है।

Dark Saint Alaick
08-11-2011, 08:07 PM
प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल दो के सिलसिले में शाहरूख से पूछताछ की

मुंबई ! प्रवर्तन निदेशालय ने बालीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान से आईपीएल में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आज पूछताछ की । प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ शाहरूख हमारे सामने शनिवार को पेश हुआ था और हमने आईपीएल दो के सिलसिले में उसके बयान दर्ज कर लिये हैं ।’’ इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था । अभी तक इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर और क्रिकेटर रवि शास्त्री से पूछताछ की जा चुकी है जो आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य थे। सूत्रों ने बताया कि शाहरूख को खिलाड़ियों की खरीद, विज्ञापन, मुनाफे, नुकसान और अंशधारिता के प्रारूप के बारे में दो सप्ताह के भीतर दस्तावेज जमा करने के लिये कहा गया है।

malethia
08-11-2011, 11:08 PM
नई दिल्ली।। ‘ बिग बॉस ’ में जाने से पहले ही स्वामी अग्निवेश को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कथित विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित अग्निवेश को सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी है कि वह लोगों की भावनाओं को हल्के में न लें। अमरनाथ यात्रा पर दिए गए बयान पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला खत्म करने का उनका अनुरोध भी कोर्ट ने ठुकरा दिया। यह अलग बात है अग्निवेश ने इसी बीच एक और विवादास्पद बयान जारी करते हुए संसद को बिग बॉस से बदतर बता दिया।

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि अगर अग्निवेश ने यह टिप्पणी की है , तो वह ' बच नहीं सकते ' । कोर्ट ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक जगहों पर बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए , क्योंकि इससे बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। पीठ ने कहा , ' लोगों को सार्वजनिक तौर पर बोलने से पहले दस बार सोच लेना चाहिए। '

अग्निवेश ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को खारिज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने अपने मामले में और समय की मांग की जिसके बाद जज एच . एल दत्तू और जज सी . के प्रसाद की पीठ ने मामले को सोमवार तक के लिए टाल दिया।

पीठ ने कहा , ' आप लोगों की भावनाओं को हल्के में नहीं ले सकते। ' पीठ ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में लोग जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं।

गौरतलब है कि अग्निवेश ने कथित रूप से अमरनाथ यात्रा को ' धार्मिक पाखंड '' कहा था और पंजाब - हरियाणा हाई कोर्ट ने अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की अग्निवेश की याचिका खारिज कर दी थी। मई में जम्मू के दौरे में अग्निवेश ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि लोग ऐसी यात्राओं पर क्यों जाते हैं और उन्होंने अमरनाथ गुफा में बनने वाले ' शिवलिंग ' को '' भौगोलिक घटना '' बताया था। अग्निवेश ने अदालत के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

कोर्ट की पीठ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और इस वक्त हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अग्निवेश की ओर से पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने कोर्ट में शपथपत्र दायर करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा।

सुब्रमण्यम ने कहा कि अग्निवेश के बयान को तोड़ - मरोड़ कर पेश किया गया और उन्होंने इसके तुरंत बाद स्पष्टिकरण दे दिया था। उन्होंने कहा , ' यह बयान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था के संदर्भ में दिया गया था। इसका मकसद लोगों की भावनाओं को आहत करना नहीं था। '

इस बीच अग्निवेश ने बिग बॉस में अपनी एंट्री को सही बताते हुए कहा है कि बिग बॉस का झगड़ा संसद में होने वाले झगड़ों जितना बुरा नहीं है।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 03:33 PM
अपने कमांडोज के लिए नया जंगी तंत्र लाने जा रही है नौसेना

नयी दिल्ली ! नौसेना अपने मैरीन कमांडो (मार्कोज) की दक्षता में इजाफे के दृष्टिकोण से उनके लिए आधुनिक इंटीगे्रटेड कांबेट सिस्टम (आईसीएस) प्राप्त करने की योजना बना रही है ।

नौसेना को प्रभावी कमांड, नियंत्रण और सूचनाएं साझा करने और मार्कोज के समूहों की दक्षता में इजाफे के लिए आईसीएस की जरूरत थी ।

नौसेना अधिकारियों ने बताया, ‘‘हमें जंगी वातावरण में ऐसी दक्षताओं की जरूरत थी, जो गु्रप कमांडरों को अभियानों को नियंत्रित करने और उन पर निगरानी रखने में सक्षम बनाए, इसलिए हमें आईसीएस की जरूरत थी ।’’ उन्होंने बताया कि आईसीएस नौसेना के जवानों की दिन-रात की निगरानी क्षमता, बैलिस्टिक अभियान और संचार क्षमताओं में इजाफा करेगी ।

नौसेना ने यह प्राप्ति प्रक्रिया रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन के माध्यम से शुरू की है । इस प्रक्रिया के तहत वैश्विक विक्रेताओं से आईसीएस के बारे में विवरण मांगा गया है । नौसेना की एक जरूरत यह भी है कि आईसीएस सेना के पास पहले से मौजूद राइफलों और जंगी जहाजों के संगत हों । रुचि दिखाने वाले विक्रेताओं से जानकारी मिलने के बाद नौसेना जल्दी ही वैश्विक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करेगी ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 03:36 PM
सहवाग एक स्थान ऊपर, द्रविड और धोनी फिसले


नयी दिल्ली ! मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं जबकि राहुल द्रविड और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की रैंकिंग में गिरावट आयी है। विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाकर एक स्थान के सुधार के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गये हैं। सचिन आस्ट्रेलिया के माइक हसी के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
राहुल द्रविड एक स्थान फिसलकर टाप टेन से बाहर हो गये हैं और अब वह 11वें नंबर पर हैं। वीवीएस लक्ष्मण अपने 17वें और गौतम गंभीर 30वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले धोनी तीन स्थान गिरकर 40वें नंबर पर पहुंच गये हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी में शानदार शतक बनाने वाले शिव नारायण चंद्रपाल दो स्थान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। बंगलादेश में आखिरी टेस्ट में 195 रन बनाने वाले डेरेन ब्रावो कोटला में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण तीन स्थान गिरकर 43वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
कोटला टेस्ट में कुल नौ विकेट लेने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में सीधे 45वें स्थान से शुरुआत की है, जबकि पहली पारी में छह विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा छह स्थान के सुधार के साथ 38वें से 32वें स्थान पर पहुंच गये हैं। इशांत शर्मा एक स्थान गिरकर 16वें नंबर पर आ गये हैं। टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीर खान छठे स्थान के साथ चोटी के भारतीय गेंदबाज हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 03:37 PM
ईमानदार कांग्रेसी वीपी सिंह जैसी हिम्मत दिखायें-आडवाणी


जोधपुर ! भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेसियों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार को लेकर विश्वनाथ प्रताप सिंह जैसी हिम्मत दिखायें जैसी की बोफोर्स के मामले में उन्होंने राजीव गांधी के खिलाफ दिखाई थी ।
आडवाणी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी जनचेतना यात्रा के 29 वें दिन आज यहां गांधी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र से मांग की कि वह आगामी 22 नवम्बर से शुर होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के आरम्भ में ही विदेशों में जमा काले धन के बारे में श्वेतपत्र संसद के पटल पर रखे जिससे की संसद में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो और सही स्थिति की जानकारी मिल सके।
उन्होंने भरोसा जताया कि काले धन के मुद्दे पर हर पार्टी में कम से कम यह राय है कि इस बारे में कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कुछ ईमानदार लोग हैं जो कालेधन को वापस लाना चाहते हैं । उन्होने ऐसे कांग्रेसियों से अपील करते हुए कहा कि वे विश्वनाथ प्रताप सिंह जैसी हिम्मत दिखायें । उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने बोफोर्स मुद्दे पर मंत्री पद से इस्तीफा देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खुली चुनौती दी थी ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 03:52 PM
मंगल के चंद्रमा के लिये रूसी प्रोब रवाना

मास्को ! एक रूसी प्रोब आज तीन साल के मिशन पर मंगल ग्रह रवाना हो गया जो मंगल ग्रह के चंद्रमा फोबोस का नमूना इकट्ठा कर पृथ्वी पर वापस लायेगा ।
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि फोबोस-गु्रंट प्रोब कजाखस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से जेनिट-2एसबी राकेट के जरिये भारतीय समयानुसार एक बजकर 46 मिनट पर रवाना हो गया ।
रूस को आशा है कि सोवियत संघ के विघटन के बाद ग्रहों की जानकारी लेने वाला यह उसका पहला सफल मिशन होगा ।
मिशन को नियंत्रित कर रहे लोगों ने बताया कि प्रारंभिक प्रक्षेपण बहुत आसानी से संपन्न हो गया और फोबोस-गु्रंट पृथ्वी के अपने प्रारंभिक कक्षा में प्रवेश कर गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रोब मंगल की ग्रह की तरफ बढेगा ।
यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो फोबोस-ग्रुंट वर्ष 2012 तक मंगल ग्रह पहुंच जायेगा और उसके बाद प्रोब अपने उप यान को वर्ष 2013 में फोबोस भेजेगा । यह उप यान फोबोस की सतह कुछ खुदाई करने के बाद अगस्त 2014 में पृथ्वी पर वापस लौट आयेगा ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 04:00 PM
सेंट पॉल कैथेड्रल में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरे येचुरी


लंदन ! सेंट पॉल कैथेड्रल में पूंजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन करते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि यह विरोध आक्रोश की अभिव्यक्ति है और इससे सरकार को अपर्याप्त संसाधनों का इस्तेमाल कंपनियों को संकट से उबारने के बजाय लोगों के कल्याण करना करना चाहिए।
उद्योग जगत के लालच के खिलाफ वाल स्ट्रीट पर कब्जा करने के आंदोलन के समर्थन में सेंट पॉल कैथेड्रल के बाहर डेरा डाले प्रदर्शनकारियों को येचुरी ने बताया, ‘‘ भारत के सभी कामगार लोगों की ओर से मैं आपका समर्थन करता हूं।’’
‘बेहिसाब बोनस की संस्कृति’ पर गुस्से का इजहार करते हुए येचुरी ने कहा कि इस आंदोलन को सफल होना है अन्यथा मानवता को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में, हम भी इसी तरह के विरोध में शामिल हैं। हम चाहते हैं कि सरकार दुर्लभ संसाधनों को रोजगार सृजन करने और लोगों के कल्याण पर खर्च करे।’’
येचुरी ने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में जोर पकड़ रहा यह आंदोलन आक्रोश की अभिव्यक्ति है और दुनियाभर में अरबों लोगों की रोजी रोटी की कीमत पर मुनाफा कमाने के खिलाफ है।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 04:15 PM
जल्द ही सौ साल पूरे कर लेगा दिल्ली जिमखाना क्लब


नयी दिल्ली ! दिल्ली के पुराने क्लब में शुमार जिमखाना क्लब वर्ष 2013 में अपनी स्थापना के सौ साल पूरे कर लेगा। शहर के इस क्लब का जिक्र लेखकों और अखबारों के कॉलम में अक्सर किया जाता है। इस वक्त क्लब के तकरीबन चौदह हजार सदस्य हैं। इस क्लब के सदस्यों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, सांसद एम एस गिल और उद्योग जगत एवं न्यायालयों के न्यायाधीशों सहित कई रसूख वाले लोग शामिल हैं । पांच साल पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को क्लब की ‘एमीनेन्ट श्रेणी’ के तहत सदस्य बनाया गया था और अब उनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है। पिछले 33 साल से जिमखाना क्लब के सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी एस लांबा ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्लब के सदस्य हैं, लेकिन वह कभी भी क्लब नहीं आए। पहले उनकी पत्नी गुरशरण कौर अपने पोतों को लेकर क्लब आती थीं, लेकिन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह भी यहां नहीं आई। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पांच साल पहले ‘एमीनेंट कैटेगरी’ के तहत सदस्य बनाया गया था, लेकिन राहुल भी कभी क्लब नहीं आए। अब उनकी सदस्यता भी समाप्त हो चुकी है।’’ इस क्लब के विधान के अनुसार, इसकी 50 फीसदी सीटें सैन्य बलों के लिए तय हैं और शेष सीटें प्रशासनिक अधिकारी वर्ग, उद्योगपतियों एवं अन्य लोगों के लिए हैं। सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीड अशोक के आहूजा ने बताया कि 1947 में भारत के आजाद होने के बाद ‘द इम्पीरियल दिल्ली जिमखाना क्लब’ से ‘इम्पीरियल’ शब्द हटा दिया गया और यह केवल ‘दिल्ली जिमखाना क्लब’ कहलाने लगा। ‘इंपीरियल जिमखाना क्लब’ में भारतीयों को सदस्यता नहीं दी जाती थी और जिन्हें सदस्य बना जाता था उन्हें महत्वपूर्ण गतिविधियों से अलग रखा जाता था। खेल गतिविधियों को बढावा देने वाला जिमखाना क्लब टेनिस, फुटबॉल से लेकर हर तरह के खेलों का आयोजन करता हैं। इस क्लब में घास के 26 कोर्ट और तीन सिन्थेटिक कोर्ट (मिट्टी) तथा चार हार्ड कोर्ट (बजरी वाले) हैं। इनमें से तीन में फ्लड लाइट लगी है। घास के कोर्ट 1940 में तैयार किए गए थे। इस क्लब ने ग्रांड प्रिक्स टेनिस टूर्नामेंट और डेविस कप मैचों सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजित की हैं। क्लब में तीन स्क्वाश कोर्ट, 1930 में बना एक तरणताल ‘लेडी विलिंगटन बाथ’, भोजनालय, तीन बार, एक रेस्तरां, 32 हजार किताबों वाली एक लाइब्रेरी भी है। ब्रिटिश काल में भारतीय प्रशासनिक सेवा, सशस्त्र बलों और तत्कालीन दिल्ली के रसूख वाले लोगों के लिए तीन जुलाई 1913 को कोरोनेशन ग्राउंड्स जिमखाना क्लब की स्थापना की गई। इसी दौरान 1928 को इसके लिए 27.3 एकड़ भूमि आवंटित की गई और इसके पहले अध्यक्ष स्पेन्सर हारकोर्ट बटलर थे। सर उषा नाथ इस क्लब के पहले भारतीय अध्यक्ष थे और एयर मार्शल नरेश वर्मा, एवीएसएम, वीएसएम वर्तमान में इसके अध्यक्ष हैं। सेवानिवृत्त अधिकारी और क्लब की सदस्य उर्मिला गुप्ता ने बताया कि स्थापना के बाद से क्लब की इमारत के ढांचे में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्ष 1985 में पहली बार महिलाओं को क्लब की पूर्ण सदस्यता मिली, जिसके तहत उन्हें मताधिकार दिया गया। उन्होंने कहा ‘‘1985 में ही मैं और किरण बेदी इस क्लब की सदस्य बनीं।’’

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 04:44 PM
सेहत के लिए खतरनाक होता है मोबाइल


लंदन ! यह लंबी बहस का विषय रहा है कि मोबाइल फोन से कैंसर होता अथवा नहीं। अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मोबाइल सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। इससे मस्तिष्क का ट्यूमर भी हो सकता है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक वैज्ञानिकों ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से दिमाग में एक विरल किस्म का ट्यूमर विकसित हो सकता है, जिसे ‘ग्लाइओमा’ कहते हैं।
वर्ष 2008 में स्वीडन में हुए एक अध्ययन में कहा गया था कि जो बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें इस ट्यूमर के बनने की आशंका अधिक होती है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल का असर व्यक्ति की यौन क्षमता, गर्भवस्था के दौरान इसका उपयोग करने वाली महिलाओं के बच्चों के व्यवहार और मस्तिष्क की कोशिकाओं पर पड़ता है।
इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक डेनिस हेनशॉ का कहना है कि सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के उपर चेतावनी लिखी होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 04:47 PM
महिला मुख्यमंत्री के होते उप्र में महिलाओं पर अत्याचार शर्म की बात : स्मृति ईरानी


कानपुर ! प्रदेश में महिलाओं पर बढ रहे अत्याचार के लिये उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुये भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला हो वहां महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार होना बडे ही शर्म की बात है । केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि पूरे देश को मंहगाई की आग में झोंकने वाली केन्द्र की यूपीए सरकार अब टीम अन्ना पर अनैतिक दबाव बनाकर उन्हें विवश कर रही है कि टीम अन्ना भाजपा की खिलाफत करें और बयानबाजी करें । ईरानी कल शाम कानपुर में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से मिलने आयी थी । बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढा है वह अत्यंत शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर अब भाजपा महिला कार्यकर्ता जल्द ही गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर महिला न्याय चौपाल लगायें और महिला उत्पीड़न के मामलों का पुरजोर विरोध करें । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पेट्रोलियम पदार्थो के दामों का विरोध तो कर रही है लेकिन यह मात्र दिखावा है ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:04 PM
तेंदुलकर महाशतक से चूके, भारत की दमदार जीत


नयी दिल्ली ! सचिन तेंदुलकर केवल 24 रन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनकी रोमांचक अर्धशतकीय पारी से भारत ने आज यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चौथे दिन ही पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बनायी।

दर्शक भारत की जीत और तेंदुलकर के शतकों के शतक की दोहरी खुशी पाने के लिये फिरोजशाह कोटला के स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन यह स्टार बल्लेबाज 76 रन बनाकर आउट हो गया। भारत की जीत हालांकि तब तक सुनिश्चित हो गयी थी।

तेंदुलकर के अलावा कल वीरेंद्र सहवाग (55) और आज वीवीएस लक्ष्मण (नाबाद 58) ने इसमें अपना योगदान दिया जिससे भारत चौथे दिन लंच के बाद 32वें मिनट में ही पांच विकेट पर 276 रन बनाकर इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के रिकार्ड की बराबरी करने में सफल रहा। तेंदुलकर ने अपनी पारी में 148 गेंद खेली तथा दस चौके लगाये जबकि लक्ष्मण की 105 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं।

भारत की यह वेस्टइंडीज पर कोटला में पहली जीत है। इस तरह से उसने इस मैदान पर पिछले 24 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाने का अपना रिकार्ड भी बरकरार रखा। वेस्टइंडीज ने 1987 में 276 रन का ही लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की थी जो कोटला पर भारत की आखिरी हार थी। भारत ने अपनी सरजमीं पर दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। इससे पहले उसने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में चार विकेट पर 387 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:19 PM
साथियों का शादीशुदा एलीट क्लब में स्वागत है : धोनी

नयी दिल्ली ! भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज साफ किया कि यदि उन्होंने शादी कर ली है तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये शादी करनी जरूरी है। उन्होंने लेकिन टीम के शादीशुदा ‘एलीट क्लब’ के सदस्यों की संख्या बढने पर भी खुशी जतायी।

धोनी ने आज यहां एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने शादी कर ली है तो इसका यह मतलब नहीं है कि दूसरों को भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले शादी करने की जरूरत है लेकिन यदि कोई शादी करता है तो हम उनका एलीट क्लब में पूरा स्वागत करेंगे। ’’

भारतीय कप्तान ने यह टिप्पणी हाल में गौतम गंभीर की शादी और दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले 13 नवंबर को रविचंद्रन अश्विन की शादी के संबंध में किये गये सवाल पर की। धोनी पिछले साल परिणय सूत्र में बंधे थे।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:22 PM
बचपन की दोस्त से ब्याह रचायेंगे अश्विन

चेन्नई ! मैन आफ द मैच पुरस्कार के साथ टेस्ट क्रिकेट में शनदार पदार्पण करने वाले स्पिनर आर अश्विन अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन के साथ सात फेरे लेंगे । विवाह समारोह सादगीपूर्ण होगा ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लेकर अपने पहले ही टेस्ट में मैन आफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले अश्विन तीसरे क्रिकेट बन गए हैं । उनका विवाह 13 नवंबर को है जबकि दूसरा टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में होना है ।

उनके पिता रविचंद्रन के अनुसार अश्विन और प्रीति की मंगनी इस साल आईपीएल के तीसरे सत्र के दौरान हुई थी। ब्यौरा देने से इनकार करते हुए रविचंद्रन ने कहा कि यह नितांत निजी समारोह होगा जिसमें सिर्फ परिजन और करीबी दोस्त शामिल होंगे । अश्विन ने पिछले साल वनडे और टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:26 PM
मैरी एन गोम्स ने राष्ट्रीय शतरंज खिताब जीता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13495&stc=1&d=1320845184

चेन्नई ! महिला ग्रैंडमास्टर मैरी एन गोम्स ने अंतिम दौर में महिला ग्रैंडमास्टर किरन मनीषा मोहंती के साथ ड्रा खेलकर आज यहां संपन्न 38वीं राष्ट्रीय महिला प्रीमियर ग्रैंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

मैरी एन गोम्स ने सुपर टाईब्रेकर में जीत दर्ज की। उनके आठ अंक रहे और उन्हें खिताबी जीत के लिए 75000 रुपये मिले।

अंतरराष्ट्रीय मास्टर महाराष्ट्र ईशा करावदे ने अंतिम दौर में उड़ीसा की महिला ग्रैंडमास्टर पदमिनी राउत को हराया और उनके भी आठ अंक ही थे लेकिन मैरी आन गोम्स ने सुपर टाईब्रेकर में बाजी मार ली।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:30 PM
मोदी का चीनी निवेशकों को गुजरात आने का न्यौता, प्रदेश में चीनी भाषा संस्था खोलेंगे


बीजिंग ! चीन की यात्रा पर आए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चीनी कंपनियों से गुजरात में निवेश करने का आह्वान किया और कहा कि भारत के औद्योगिक विकास के इंजन गुजरात में पूंजी लगाने वाले विदेशी निवेशकों खूब फायदा मिल रहा है।

यहां उद्यमियों की सभा में एक भावनात्मक संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान उन्हें ‘बड़ा प्यार मिला है’ और उनके दिल में चीन के लोगों का विशेष स्थान है।

मोदी ने कहा, ‘‘ चीन और इसकी जनता के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है। मैं उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और उनके इतिहास बोध का मैं प्रशंसक हूं। हमारे सांस्कृतिक रिश्ते काफी गहरे और मजबूत हैं। पिछले कई बरस से हमारे संबंध और मजबूत हुए हैं। हम उन्हें और अच्छा, फलदायी और उत्पादक बनाने को प्रतिबद्ध हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे चीनी कंपनियों के बीच गुजरात में काम करने की बढती रुचि देखने को मिली है। हम तहे..दिल से उनका स्वागत करते हैं। मेरी व्यक्तिगत यात्रा इस दिशा में प्रक्रिया आगे बढाने वाली है।’’

मोदी ने गुजरात में चीनी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए एक मंैदारिन स्कूल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘ आर्थिक बातचीत को बढावा देने के लिए हमें सांस्कृतिक आदान प्रदान पर खास जोर देना होगा। मैं एक मंदारिन स्कूल शुरू करना चाहता हूं। हमारे यहां कई बौद्ध स्थल हैं जो सांस्कृतिक आदान प्रदान को आगे बढा सकते हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि गुजरात एशियाई क्षेत्र में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है।’’

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 05:43 PM
स्पेन का कायशा बैंक भारत में


नई दिल्ली ! बढते द्विपक्षीय व्यापार के साथ ही अपने यहां के कारोबारियों और उद्यमियों को भारत में बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से यूरोप के दसवें बडे बैंक स्पेन के कायशा बैंक ने आज भारत में प्रवेश करने की घोषणा की ! बैंक के अध्यक्ष इसिद्रो फियाने ने राजधानी दिल्ली में प्रतिनिधि कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों को बताया कि उनका बैंक वर्ष 2008 से स्पेन की कंपनियों को सहायता प्रदान कर रहा है और पिछले वर्ष अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू करने की अनुमति दी थी ! उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर राजधानी में प्रतिनिधि कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है ! उन्होंने कहा कि भारत में रिटेल बैंकिंग और बीमा कारोबार में उनके बैंक के उतरने की योजना नहीं है ! उन्होंने बताया कि भारत और स्पेन के बीच वर्ष 2010 में चार अरब यूरो का द्विपक्षीय व्यपार हुआ था और उस लेने में उनके बैंक की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत थी ! प्रतिनिधि कार्यालय शुरू होने से इसके अगले कुछ वर्षों में बढकर 15 प्रतिशत से अधिक होने की संभावना है ! फियाने ने कहा कि दुनिया मे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था भारत के साथ स्पेन के द्विपक्षीय कारोबार में वृद्धि होने के साथ ही दोनों देशों की कंपनियों के बीच आपसी समझौते बढ रहे जिसके मद्देनजर उनके बैंक के माध्यम से लेनदेन बढने की पूरी उम्मीद है! भारत में पहले से ही स्पेन के दो बैंक कार्यरत है!

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 06:17 PM
पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास भारत के खिलाफ नहीं : चीन


बीजिंग ! इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में पाकिस्तान और चीन संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं और बीजिंग ने दावा किया है कि इसका लक्ष्य भारत पर दबाव बनाना नहीं है।

सरकारी अखबार चाइना डेली में प्रकाशित चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘इस साल यह दोनों देशों की सेनाओं का पहला संयुक्त अभ्यास है और यह किसी तीसरे राष्ट्र के खिलाफ नहीं है। इसका लक्ष्य गैर परंपरागत सुरक्षा खतरों से निबटने और संयुक्त आतंकवाद निरोधक गतिविधियां शुरू करने के लिए दोनों सेनाओं की क्षमता बढाना है। ’’

चाइना डेली में प्रकाशित इस बयान में अभ्यास की तिथि नहीं बतायी गयी है। भारतीय मीडिया में खबर आयी थी कि इस अभ्यास का लक्ष्य भारत पर दबाव बनाना है। चीन और पाकिस्तान ने पिछले साल चीन के निंक्सिया प्रांत में ऐसा अभ्यास किया था । चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटे झिनजियांग प्रांत में कई आतंकवाद निरोधक दस्ते तैनात कर रखे हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 06:32 PM
जेल परिसर में ‘ध्यान’ का सहारा ले रही हैं कनिमोझी


नई दिल्ली ! 2 जी मामले में अदालत की ओर से जमानत नहीं दिए जाने के बाद द्रमुक सांसद एम. के. कनिमोझी ने अब जेल परिसर में ध्यान का सहारा लिया है । कनिमोझी 20 मई से तिहाड़ जेल में कैद हैं । इसके पहले तीन नवंबर को कनिमोई अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद अपनी मां रजती अम्माल से गले मिलकर रोईं । जेल अधिकारियों के मुताबिक, कनिमोझी ‘साधना कर रही हैं और खुद को आध्यात्मिक कार्यों और ध्यान में व्यस्त रख रही हैं ।’ ये सभी कार्य तिहाड़ जेल में पुनर्वास कार्यक्रम कराने वाले गैर सरकारी संगठन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा कराए जाते हैं । एक जेल अधिकारी ने बताया, ‘कनिमोझी जेल परिसर में कैदियों के सुधार के लिए आयोजित आध्यात्मिक सशक्तिकरण कार्यों में भाग ले रही हैं ।’

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 06:37 PM
मंगल के चांद का पता लगाने निकला रूसी मिशन हुआ नाकाम :tomato:


मास्को ! मंगल के उपग्रह फोबोस के बारे में जानकारी इकट्ठा करने निकला एक मानवरहित रूसी मिशन प्रक्षेपण के बाद उपकरणों में खराबी आने के कारण नाकाम हो गया ।

इस अंतरिक्षयान को फोबोस की सतह से मिट्टी लाने के मकसद से कजाकिस्तान के रूसी लीज वाले बैकूनर प्रक्षेपण स्थल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया था ।

फोबोस ग्रंट अंतरिक्षयान को मास्को के समयानुसार 12:16 बजे जेलित - 2 बूसटर रॉकेट ने प्रक्षेपित किया । प्रक्षेपण के 11 मिनट बाद यह रॉकेट से अलग हो गया और लाल ग्रह की ओर जाने के लिए उसे दो बार अपने इंजिन को चालू करना था जिसमें वह नाकाम रहा ।

रूस के संघीय स्पेस एजेंसी प्रमुख ब्लादिमीर पोपोवकिन ने कहा कि दोनों में से एक बार भी यह चालू नहीं हो सका जिसकी वजह संभवत: विमान की दिशानिर्देश प्रणाली का काम न करना रहा हो ।

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के पास विमान के बैट्री के खत्म होने से पहले उसके कम्प्यूटर प्रणाली को ठीक करने के लिए तीन दिन का वक्त है ।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 06:51 PM
वालमार्ट भारत में स्थापित करेगी शोध केंद्र

नयी दिल्ली ! खुदरा कारोबार से जुड़ी अमेरिका की दिग्गज कंपनी वालमार्ट अपने ई-कामर्स कारोबार के लिये प्रौद्योगिकी तथा समाधान के विकास हेतु भारत में शोध केंद्र स्थापित कर रही है। कंपनी ‘वालमार्ट लैब्स’ नाम से शोध केंद्र बेंगलूर स्थापित करेगी और इसके लिये 100 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। कंपनी का सिलिकन वैली में पहले से एक शोध केंद्र है।

वालमार्ट ग्लोबल ई-कामर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद राजारमन ने कहा, ‘‘बेंगलूर केंद्र में हम 100 लोगों को नियुक्त करेंगे। इसके जरिये ई-कामर्स कारोबार की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। केंद्र साल के अंत तक काम करने लगेगा। हालांकि उन्होंने निवेश के बारे में विस्तृत ब्योरा देने से मना कर दिया। हम फिलहाल ऐसे लोगों को नियुक्त कर रहे हैं जिनके पास मशीन, सामाजिक विश्लेषण तथा बड़े आंकड़ों के ढांचागत सुविधा के बारे में अच्छी जानकारी हो। वैश्विक स्तर पर वालमार्ट का कई देशों में ई-कारोबार है। बहरहाल, भारत में अनलाइन शापिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।’’ भारत में वालमार्ट भारती इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर 13 थोक केंद्र का परिचालन कर रही है।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 07:01 PM
सोनिया ने टीम अन्ना पर साधा निशाना


गोचर-चमोली (उत्तराखंड)/नयी दिल्ली ! कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी सरकार की ओर से एक प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक लाने का वादा किए जाने के बावजूद इस मुद्दे पर शोर शराबा करने को लेकर आज टीम अन्ना को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘महज भाषणबाजी’ करने या ‘दूसरों पर उंगली उठाने’ से भ्रष्टाचार का उन्मूलन नहीं हो सकता है। सोनिया ने टीम अन्ना का स्पष्ट तौर पर जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर किसी को अपने अंदर झांकने की जरूरत है...आप इस तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन नहीं कर सकते, किसी को लगता है कि अपने द्वारा भ्रष्टाचार करना एक पवित्र कार्य है जबकि दूसरे के द्वारा यह भ्रष्टाचार है।’’ गौरतलब है कि टीम अन्ना के कुछ सदस्य वित्तीय अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सोनिया को आज उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करना था लेकिन अपने खराब स्वास्थ्य के चलते वह ऐसा नहीं कर पायीं, जिसके बाद उनके भाषण को लोगों के बीच पढा गया।
सोनिया ने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री :मनमोहन सिंह: और हमारी पार्टी ने बार-बार कहा है कि हम एक प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक के पक्ष में हैं। इस विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा और हम इसे लागू करेंगे। फिर यह शोर शराबा क्यों है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों भ्रष्टाचार के बारे में काफी बात की जा रही है। बेशक समाज में भ्रष्टाचार किसी न किसी रूप में मौजूद है। इसके खिलाफ एक माहौल बनाने की जरूरत है। महज भाषणबाजी करने या दूसरों पर उंगली उठाने से भ्रष्टाचार का उन्मूलन नहीं होगा। हर किसी को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने महंगाई पर भी चिंता जताई। इस बारे में उन्हें लगता है कि इसका आम आदमी पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कदम अवश्य उठाएगी जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। सोनिया ने कहा, ‘‘यह केंद्र और राज्य सरकार, दोनों के सहयोग से ही हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करती हूं कि सरकार के समक्ष कई सारी मुश्किलें हैं और यह समस्या लगभग हर देश में है। लेकिन, ऐसे में जब समूची दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है, हम इससे अनछुए बने हुए हैं।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पर्वतीय राज्य में पर्यटन, कृषि और बागवानी की अपार संभावनाओं की मौजूदगी को भी महसूस करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार से संयुक्त रूप से काम करने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने को कहा। उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर महिलाओं को रिझाने की कोशिश करते हुए सोनिया ने कहा कि वह इस पर्वतीय प्रदेश की महिलाओं से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आप इसे भेदभाव कह सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राज्य की सामाजिक एवं आर्थिक प्रणाली प्रदेश की महिलाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण पर कायम हुई है। सोनिया ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि उनकी सरकार ने उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने महिलाओं को इस आधार पर अपनी आवाज बुलंद करने को कहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों के लिए हालिया खरीद नीति के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने यह कहते हुए अपना भाषण सम्पन्न किया, ‘‘लोगों को अपनी खुद की राजनीति करनी चाहिए लेकिन अपने निहित स्वार्थों को छोड़ कर। उन्हें पहले आपकी, इस सुंदर राज्य की और अपने महान राष्ट्र की फिक्र होनी चाहिए तथा कुछ ऐसा करना चाहिए कि आने वाली पीढियां आप पर गर्व कर सके।’’ उन्होंने हरिद्वार में कल मची भगदड़ में कुछ लोगों की मौत होने पर अपनी संवेदना प्रकट की।

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 07:05 PM
अन्ना पक्ष का जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अन्ना हजारे पक्ष को आड़े हाथ लिये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जतायी कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित हो जायेगा और सरकार सरकार महज भाषणबाजी तक सीमित नहीं रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सरकार की ओर से प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक बनाने का वादा किए जाने के बावजूद इस मुद्दे पर शोर शराबा करने के लिये हजारे-पक्ष को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा है कि ‘महज भाषणबाजी’ करने या ‘दूसरों पर उंगली उठाने’ से भ्रष्टाचार उन्मूलन नहीं हो सकता है। सोनिया की इन टिप्पणियों पर केजरीवाल ने वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘हम सोनिया गांधी के वक्तव्य का स्वागत करते हैं। हम पूरी ईमानदारी से यह उम्मीद रखते हैं कि सरकार मजबूत और प्रभावी लोकपाल बनाने की उनकी :सोनिया की: प्रतिबद्धता का सम्मान करेगी। ...सरकार की ओर से भी महज भाषणबाजी पर्याप्त नहीं होगी।’’ संप्रग अध्यक्ष सोनिया ने उत्तराखंड के गोचर-चमोली में आज कहा, ‘‘सभी यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी ने बार-बार कहा है कि हम प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक के पक्ष में हैं। यह विधेयक संसद में पेश होगा और हम उस पर अमल करायेंगे। इसके बावजूद यह हो-हंगामा क्यों हो रहा है।’’ उधर, हजारे के आंदोलन की कोर समिति के सदस्य संजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष की इन टिप्पणियों पर ऐतराज जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से सिर्फ भाषणों के जरिये नहीं निपटा जा सकता। सिंह ने ही सोनिया के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में लोकपाल के मुद्दे पर सर्वेक्षण कराया था।
संजय सिंह ने कहा, ‘‘यह कानून संघर्ष के जरिये बनाया जा रहा है। हम हमारे नेताओं पर पिछले 42 वर्ष से विश्वास करते आये हैं लेकिन उन्होंने कानून नहीं बनाया। सोनिया गांधी कह रही हैं कि सिर्फ भाषणों से भला नहीं होगा। इन दिनों नेता ही बातें करते हैं लेकिन काम नहीं करते, यही कारण है कि हमें सड़कों पर उतरना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने काम नहीं किया और इस बार भी विधेयक पारित नहीं किया तो हमें फिर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।’’ सोनिया की इस टिप्पणी पर कि जब प्रधानमंत्री आश्वासन दे चुके हैं तो इस मुद्दे पर इतना हंगामा क्यों है, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इरादे सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर उनके इरादे ठीक होते तो वे जनशिकायत निवारण के लिये अलग विधेयक नहीं लाते।’’

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 07:45 PM
भारत में शिक्षा का स्तर खराब : विश्व बैंक

दोहा ! भारत के स्कूल-कालेजों में अपेक्षाकृत अधिक छात्र दाखिला ले रहे हें, लेकिन देश में शिक्षा का स्तर खराब है। यह बात विश्व बैंक की शिक्षा निदेशक एलिजाबेथ एम. किंग ने ‘शिक्षा संबंधी विश्व अन्वेषण सम्मेलन’ के मौके पर कही।
उन्होंने कहा ‘‘ज्यादा बच्चों को हर साल स्कूल और कालेज में दाखिला देना काफी नहीं है आपको उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर लाना होगा।’’ किंग ने कहा कि विश्व बैंक को उम्मीद है कि भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ से साथ प्रतियोगिता का लक्ष्य रखे। हालांकि भारत में आईआईटी और आईआईएम जैसे कुछ अच्छे संस्थान भी हैं लेकिन वे शिक्षा की गुणवत्ता के लिहाज से एमआईटी और लीड्स जैसे संस्थानों की तरह उच्च स्तरीय नहीं हैं।’’
किंग ने कहा कि हालांकि भारत के पास एक कुशल शिक्षा नीति बनाने के संसाधन हैं लेकिन संसाधन का असमान वितरण चिंता का विषय है। यहां तक कि जो आईआईटी और आईआईएम भी पहुंच पाते हैं वे अमीर परिवारों के होते हैं, गरीबों के लिए मौके कहां हैं। सरकार कोष का उचित तरीके से उपयोग नहीं कर रही है। हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के भविष्य के संबंध में उनकी दृष्टि अच्छी है और वे प्रौद्योगिकी अन्वेषण के प्रति खुले विचार के हैं। किंग ने हरियाणा बच्चियों से जुड़ी शिक्षा नीति की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने ब्राजील में भी हाल में ऐसी नीति पर अमल करते देखा। उन्होंने कहा ‘‘ऐसी योजनाओं से न सिर्फ लड़कियों में साक्षरता की दर में वृद्धि करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे लड़कियों की जल्दी शादी की आशंका भी दूर होगी।’’

Dark Saint Alaick
09-11-2011, 08:13 PM
मूडीज ने भारतीय बैंकों की रेटिंग घटाई, सरकार और बैंकों की तीखी प्रतिक्रिया :tomato:


नयी दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश दुनिया में कमजोर पड़ती आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर भारतीय बैंकिंग तंत्र के भविष्य के परिदृश्य की रेटिंग को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। सरकार और बैंकिंग क्षेत्र में मूडीज के इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और दोनों ने ही मूडीज के इस फैसले को वास्तविकता से परे बताया। सरकार ने कहा है कि भारतीय बैंकों की स्थिति विदेशी बैंकों की तुलना में कहीं बेहतर है। बैंकरों ने भी मूडीज के इस निर्णय को अुनचित और निराधार करार दिया।

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ विशेषज्ञ विनीत गुप्ता ने कहा ‘‘अर्थव्यवस्था में कठिन परिस्थितियों को देखते हुये हमें लगता है कि आने वाले 12 से 18 महीने के दौरान संपत्तियों की गुणवत्ता के हिसाब से बैंकों को वित्त वर्ष 2012 और 2013 के लिये जोखिम की चुनौती से निपटने के लिये ज्यादा धन रखना होगा।’’

मूडीज ने भारतीय बैंकों के परिदृश्य की रेटिंग ‘स्थिर से घटाकर नकारात्मक’ कर दी। इसका तात्पर्य भारतीय बैंकों के लिये आने वाले दिन अनिश्चित और उतार चढाव भरे रहने को लेकर है। इससे बैंकों के कर्ज जोखिम, पूंजीकरण और मुनाफे पर असर पड़ने की आशंका की तरफ इशारा किया गया है।

वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाओं के सचिव डी.के. मित्तल ने पेट्र से कहा ‘‘हम चिंतित नहीं हैं। मूडीज के रेटिंग घटाने से हम प्रभावित नहीं होंगे। दुनिया के दूसरे बैंकों की स्थिति के मुकाबले हम काफी मजबूत हैं ऐसे में रेटिंग घटाने का कोई मतलब नहीं है।’’ प्रमुख बैंकर एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा ‘‘भारतीय बैंकिंग प्रणाली किसी तरह के जोखिम में नहीं है, मौजूदा समय में इसकी रेटिंग घटाना अन्यायपूर्ण है और यह निर्णय परिपक्व नहीं है।’’

malethia
09-11-2011, 11:49 PM
इसे ईश्वर का करिश्मा कहो या डाक्टरों की लापरवाही, मृत घोषित युवक नौ घंटे बाद मॉर्चरी में उठकर बैठ गया। युवक का नाम राधे है। दरअसल शनिवार शाम मुजफ्फरनगर जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के जंगल में गांव के लोगों को एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उसका इलाज चल रहा था कि अगले दिन सुबह डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को मॉर्चरी में ले जाकर रख दिया।

दोपहर बाद उक्त थाने का एक एसआई उसका पंचनामा भर कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचा। उसने अस्पताल के कर्मचारियों से शव को मॉर्चरी से निकालने के लिए कहा। कर्मचारी जिस समय मॉर्चरी से शव को निकाल रहे थे, युवक उठकर बैठ गया। यह देख एक बार तो कर्मचारी घबरा गए, लेकिन बाद में उसे तुरंत इमर्जेंसी में लेकर गए। वहां मौजूद डॉक्टर यह सब देख आश्चर्यचकित रह गए। पूछताछ में उस युवक ने अपना नाम राधे उर्फ टिंकू बताया है। वह आगरा का रहना वाला है। जिस स्थान पर उसका शव पड़ा मिला उसके पास के ही एक गांव में किसी के यहां नौकरी कर रहा था।

MissK
10-11-2011, 12:01 AM
इसे ईश्वर का करिश्मा कहो या डाक्टरों की लापरवाही, मृत घोषित युवक नौ घंटे बाद मॉर्चरी में उठकर बैठ गया। युवक का नाम राधे है। दरअसल शनिवार शाम मुजफ्फरनगर जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के जंगल में गांव के लोगों को एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां उसका इलाज चल रहा था कि अगले दिन सुबह डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को मॉर्चरी में ले जाकर रख दिया।

दोपहर बाद उक्त थाने का एक एसआई उसका पंचनामा भर कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचा। उसने अस्पताल के कर्मचारियों से शव को मॉर्चरी से निकालने के लिए कहा। कर्मचारी जिस समय मॉर्चरी से शव को निकाल रहे थे, युवक उठकर बैठ गया। यह देख एक बार तो कर्मचारी घबरा गए, लेकिन बाद में उसे तुरंत इमर्जेंसी में लेकर गए। वहां मौजूद डॉक्टर यह सब देख आश्चर्यचकित रह गए। पूछताछ में उस युवक ने अपना नाम राधे उर्फ टिंकू बताया है। वह आगरा का रहना वाला है। जिस स्थान पर उसका शव पड़ा मिला उसके पास के ही एक गांव में किसी के यहां नौकरी कर रहा था।

इसे क्या कहा जाए "कुदरत का करिश्मा" या "डाक्टरों की लापरवाही"!:tomato::tomato:

malethia
10-11-2011, 09:16 PM
100 सालों में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में सबसे कम स्कोर



केप टाउन।। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी बेहद शर्मनाक स्कोर केवल 47 रनों पर सिमट गई। यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन पर 9 विकेट था। इससे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने की आशंका थी क्योंकि टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर न्यू जीलैंड का 26 रनों का है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट काफी देर में गिरा, इससे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने से बच गया।

ऑस्ट्रेलिया का एक पारी में सबसे कम स्कोर 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन का है। 1896 में इंग्लैंड के ही खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की एक पारी 44 रनों पर खत्म हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट में दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के 2 पुछल्ले बल्लेबाजों नाथन ल्योन (14) और पीटर सिडल (12) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई में स्कोर नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के पॉन्टिंग, हसी, हैडिन और मार्श 0 पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से फलान्डर ने 7 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मॉर्कल ने 6 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट और स्टेन ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक शानदार बात यह भी रही कि उसके बोलरों ने एक भी रन एक्स्ट्रा में नहीं दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छी बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में क्लार्क के 151 और मार्श के 44 रनों का बड़ा योगदान था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी केवल 4 बल्लेबाज दहाई में स्कोर कर पाए थे।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 96 रनों पर समेट दी थी। साउथ अफ्रीका के भी केवल दोनों सलामी बल्लेबाज ही दहाई में स्कोर कर पाए थे। ग्रीम स्मिथ ने 37 और रुडोल्फ ने 18 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉटसन ने 5 और हैरिस ने 4 विकेट चटकाए थे। साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 236 रन बनाने हैं।

Dark Saint Alaick
10-11-2011, 09:43 PM
समाचार प्रसारणकर्ता के अवकाश के दिन कार्यभार संभालने के लिए आपका शुक्रिया, मलेठियाजी !

Dark Saint Alaick
11-11-2011, 03:46 PM
विशेष संयोग पर जन्मे वाले बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्ड बनायेगी सरकार


दरभंगा ! बिहार में 11.11.11 के संयोग पर 11 बजकर 11 मिनट पर जन्म लेने वाले राज्य के सभी बच्चों के लिए सूबे की सरकार विशेष स्वास्थ्य कार्ड बनायेगी और उन्हें उपहार दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में निरीक्षण के दौरान आज कहा कि 11 तारीख के 11वें महीने (नवंबर) और वर्ष 2011 को आज 11 बजकर 11 मिनट पर जन्में बच्चे को राज्य सरकार नयी पीढी स्वास्थ्य योजना के तहत विशेष स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करायेगी, जिससे उनका शून्य से 18 वर्ष तक इलाज किसी भी अस्पताल में मुफ्त हो सकेगा।

चौबे ने डीएमसीएच में उस बच्चे को भी देखा, जिसका जन्म 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि इस विशेष संयोग के दिन जन्मी बच्चियों की 18 वर्ष तक मुफ्त पढाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ऐसी कन्याओं के विवाह में मदद के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनायेगी। स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया।

Dark Saint Alaick
11-11-2011, 05:23 PM
कश्मीर में भारी वर्षा, गुलमर्ग में हिमपात


श्रीनगर ! कश्मीर स्थित गुलमर्ग स्किईंग रिसॉर्ट में कल पूरी रात हिमपात हुआ है और आज सुबह घाटी के ज्यादातर भागों में भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘‘गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। रात में गुलमर्ग रिसॉर्ट में करीब एक ईंच हिमपात हुआ है।’’ लद्दाख क्षेत्र में करगिल अभी भी घाटी का सबसे ठंडा प्रदेश बना हुआ है वहां न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। श्रीनगर में 8.2 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि दक्षिणी कश्मीर स्थित पहलगाम में 18.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में 13.2 मिलीमीटर और दक्षिण कश्मीर के काजीकुंड में 7.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Dark Saint Alaick
11-11-2011, 05:27 PM
चीन में 11:11:11 पर विवाह करने की लगी होड़


शंघाई ! चीनी जोड़ों के बीच आज के दिन विवाह करने की होड़ लग गयी क्योंकि 11:11:11 को शताब्दी की सबसे अच्छी तिथि माना जा रहा है। चीन में 1990 के दशक से 11 नवंबर को अनौपचारिक रूप से ‘‘सिंग्लस डे’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस तारीख में चूंकि इस तारीख में 1 संख्या की पुनरावृत्ति होती है लिहाजा इसे विवाह के लिए और अकेलेपन को छोड़ने के लिए अच्छा दिन माना जाता है। लेकिन इस साल को विशेषतौर पर खास माना जा रहा है क्योंकि इस साल का अंत 11 संख्या से हो रहा है। शंघाई के विवाह पंजीकरण कार्यालय में आज सुबह ही 200 से अधिक जोड़े जमा हो गये थे। कुछ ने तो कार्यालय के बाहर पंक्ति तक लगा रखी थी ताकि इस विशिष्ट दिन विवाह करवाने वाले लोगों में उनकी संख्या शुरूआती जोड़ों में शामिल रहे। नागरिक मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अकेले शंघाई में ही 3300 से जोड़ों ने आज विवाह के लिए बुकिंग करवायी है। उन्होंने कहा कि अंतिम संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कुछ जोड़े बिना सूचना दिये ही पंजीकरण के लिए कार्यालय आ सकते हैं। चीन के अन्य शहरों में भी आज के दिन विवाह करने की होड़ लगने की सूचना मिली है। शिन्हुआ संवाद एजेंसी ने बताया कि पूर्वी शहर नानजियांग में आज 3000 जोड़ों के विवाह करने की योजना है। यह संख्या आम दिनों की तुलना में दस गुना अधिक है। 1300 से अधिक जोड़े पूर्वी हांगझोउ शहर में गठबंधन में बंधेंगे। भले ही इस दिन को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं मिली है लेकिन वाणिज्यिक तौर पर इसका काफी फायदा उठाया जा रहा है। लोकप्रिय आन लाइन शापिंग साइट टोबेको माल ने इस दिन के सम्मान में अपनी कीमतों में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है।

Dark Saint Alaick
11-11-2011, 06:39 PM
भारतीय संस्कृति को समर्पित पत्रिकाओं को सालाना वित्तीय मदद देगा केन्द्र


नयी दिल्ली ! केन्द्र सरकार भारतीय संस्कृति एवं विरासत को समर्पित पत्र-पत्रिकाओं को 10 से 20 लाख रूपये सालाना वित्तीय मदद देने की योजना शुरू करने जा रही है । सरकारी बयान के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय यह योजना शुरू करेगा । कई दशकों से अस्तित्व के संकट से गुजर रही ऐसे पत्र पत्रिकाओं को सरकारी स्कीम से काफी फायदा होगा । स्कीम के तहत दस लाख सालाना मदद दी जाएगी लेकिन विशेष मामलों में यह मदद 20 लाख रूपये सालाना तक हो सकती है । संस्कृति मंत्रालय ने ‘स्टूडियो थियेटर स्कीम’ की भी शुरूआत की है, जिसके तहत संगीतकारों, गीतकारों के लिए प्रदर्शन के बेहतर स्थान और मंच बनाये जा सकते हैं । मंत्रालय ने देश भर में कार्यरत सांस्कृतिक समूहों को अपनी पसंद का रचनात्मक प्रदर्शन स्थल तैयार करने की छूट भी दी है और वह महानगरों के लिए 50 लाख रूपये तक का अनुदान और अन्य शहरों के लिए 25 लाख रूपये तक का अनुदान देगा । जमीनी स्तर पर सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढावा देने वाले इस मंत्रालय ने लंबे समय से प्रतीक्षित इस मांग को पूरा कर थियेटर, नृत्य और संगीत क्षेत्र को असल फायदा पहुंचाया है । संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद कई आवेदन मिले हैं। विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है और इसकी पहली बैठक 16 नवंबर को होगी । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृतिक को लोकप्रिय बनाने के लिए पुस्तक मेले, पुस्तक प्रदर्शनी और अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों में शिरकत के लिए वित्तीय सहायता की एक पायलट परियोजना शुरू की गयी है । यह स्कीम मुनाफा नहीं कमाने वाले संगठनों के लिए होगी ।

Dark Saint Alaick
11-11-2011, 06:45 PM
व्हाइट हाउस में पहली बार मना गुरूपर्व


वाशिंगटन । अमेरिकी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 542वीं जयंती पर कल पहली बार राष्ट्रपति भवन में गुरूपर्व मनाये जाने के मौके पर कहा कि सिख समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समानता, ईमानदारी और जरूरतमंदों की मदद के उनके संदेशों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। व्हाइट हाऊस द्वारा कल जारी एक वक्तव्य में ओबामा ने कहा, सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की जयंती पर सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। हम सबको उनसे प्रेरित होकर समानता और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिये। यह पर्व हमें सिखों के मौलिक सिद्धांत, समानता, ईमानदार जीवन की पवित्रता और एक दूसरे की सेवा के महत्व का स्मरण कराता है। ओबामा ने कहा, मुझे गर्व है कि मेरे राष्ट्रपति होते व्हाइट हाऊस में पहली बार गुरु नानक देवजी की जयंती मनाई जा रही है। हमारा देश अमेरिकी सिखों के अनूठे योगदान के लिये आभारी है। समूचे अमेरिका में सिख समुदाय के लोग आज गुरुपर्व के रंग में डूबे हैं और ऐसे मौके पर गुरु नानक देव से प्रेरित होकर हम भी लोगों को समानता, ईमानदारी और जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दे सकते हैं।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 03:22 PM
व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की आवाज, संदिग्ध नहीं चढा हत्थे


वाशिंगटन ! व्हाइट हाउस के पास के एक इलाके में आज गोलियों की आवाज सुनाई दी । इसके बाद पुलिस को क्षेत्र में एक लावारिस कार से एक एके-47 बरामद हुई है । हालांकि संदिग्ध अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी कैलिफोर्निया में हैं, जहां से उन्हें एपीईसी की बैठक में भाग लेने के लिए हवाई जाना है । यूएस सीक्रेट सर्विस ने कहा कि व्हाइट हाउस की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है । यूएस पार्क पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट डेविड शोलोसर ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमें रात लगभग साढे नौ बजे 16वीं स्ट्रीट और कांस्टीट्यूशन एवेन्यू के पास गोलियों की आवाज सुनाई दी । यह क्षेत्र व्हाइट हाउस और वाशिंगटन मॉन्यूमेंट के बीच स्थित है।’’ पुलिस गोलियों के निशानों की तलाश कर रही है । अधिकारी के मुताबिक, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि गोलियां वास्तव में चलीं थीं । शोलोसर ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । संदिग्ध को 23वीं स्ट्रीट और रूजवेल्ट ब्रिज के बीच भागते हुए देखा गया, जो व्हाइट हाउस से कुछ दूर है । शोलोसर के मुताबिक एक लावारिस कार से ‘एक राइफल बरामद हुई’ है, जिसे जब्त कर लिया गया है । सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह राइफल एके-47 थी । शोलोसर से पूछा गया कि क्या अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले से जुड़ा अब तक कोई भी नहीं मिला है ।’’

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 03:23 PM
तुर्की में आए भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हुई


वान ! तुर्की में बुधवार को आये भूकंप के बाद लापता हुए लोगों को ढूंढने में लगे बचाव दल के लोगों ने भूकंप में ध्वस्त हुए एक होटले के मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इसी के साथ पूर्वी तुर्की में दो हफ्तों में आए दूसरे भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 25 हो गयी। यह शव लापता हुए दो पत्रकारों में से एक का बताया जा रहा है। एक सहयोगी ने शव की पहचान सेम एमिर के रूप में की है। एमिर डोगन समाचार एजेंसी के रिपोर्टर थे जो एक शक्तिशाली भूकंप के आने पर इस इलाके में आए थे। इसी समाचार एजेंसी का एक अन्य रिपोर्टर सेबाहत्तीन यिलमाज अभी भी बायरम होटल के मलबे में कहीं लापता है। वान में बुधवार को 5.7 तीव्रता के भूकंप का झटका आया था जिसमें बायरम और एक दूसरा होटल ध्वस्त हो गया। हालांकि अभी तक मरने वालों की कुल संख्या का पता नहीं चला है। आपदा प्रबंधन अधिकारी अस्कित दायी ने कहा कि हमें कोई आवाज सुनाई नहीं दे रही। लेकिन हम अभी भी मलबे को हटा रहे हैं ताकि कोई जीवित मिले तो उसे बचा सके। डोगन समाचार एजेंसी के महानिदेशक उगूर सेबेकी ने कहा, ‘‘हमारे पेशे में हम हमेशा ऐसी विपदाओं का सामना करते हैं। लेकिन यहां हम असहाय रहे।’’ बचाव दल के लोग आपातकाल बचाव योजना के अंतर्गत यहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते ढूंढ रहे थे ताकि वहां कोई मिले तो उसे बचाया जा सके।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 03:33 PM
राष्ट्रमंडल खेल 2018 की मेजबानी आस्ट्रेलिया को


सिडनी ! आस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड राज्य के गोल्ड कोस्ट को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों का मेजबान चुना है। गोल्ड कोस्ट ने श्रीलंका के हमबंटोटा को पछाड़ा। कैरेबियाई देश सेंट किट्स और नेविस में स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार शाम आम सभा की वोटिंग के बाद महासंघ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आपसे 2018 में गोल्ड कोस्ट में मिलेंगे।’’ पांच लाख से अधिक की जनसंख्या वाले गोल्ड कोस्ट ने खेलों की सफल मेजबानी का वादा किया। पिछले साल दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल विवादों का केंद्र रहे थे। आयोजन स्थलों के निर्माण में हुए देरी, निर्माण कार्य में घटिया समग्री का इस्तेमाल और खेलों का बजट तिगुना होकर छह अरब डालर होना सुर्खियां बना । आस्ट्रेलिया ने कहा कि पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने से उसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी में अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। आस्ट्रेलिया एकमात्र देश है जिससे पांचवीं बार इन खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। उप प्रधानमंत्री वेन स्वान और खेल मंत्री मार्क आरबिब ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘आज सुबह की जीत गोल्ड कोस्ट, क्वीन्सलैंड और आस्ट्रेलिया के लिए काफी बेहतरीन नतीजा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे खेलों से पहले और इसके दौरान गोल्ड कोस्ट में पर्यटन और रोजगार को बढावा मिलेगा।’’ आस्ट्रेलिया इससे पहले चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है। देश ने आखिरी बार 2006 में मेलबर्न में इन खेलों की मेजबानी की थी। आस्ट्रेलिया इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ और 1982 में ब्रिसबेन में भी इन खेलों का आयोजन कर चुका है। सरकार ने कहा कि वे घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे जहां आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रिकार्ड 221 पदक जीते थे।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 04:42 PM
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक हरगोबिंद खुराना नहीं रहे


वाशिंगटन ! जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डा. हरगोबिंद खुराना का मैसाचुसेट्स के कॉनकॉर्ड में निधन हो गया। खुराना को 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह 89 वर्ष के थे। वह एमआईटी में जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के प्रोफेसर थे। इस हफ्ते की शुरूआत में उनका निधन हुआ। उन्हें 1968 में दो अन्य वैज्ञानिकों के साथ नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान आरएनए के न्यूक्लियोटाइड सीक्वेंस को सुलझाने और जेनेटिक कोड को समझने के लिए दिया गया था। उस समय वह विसकोंसिन विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। उनके परिवार में पुत्री जूलिया और पुत्र डेव हैं। खुराना का जन्म एकीकृत भारत के पंजाब प्रांत के रायपुर में 1922 में हुआ था। वह इलाका अब पाकिस्तान में है। खुराना को एक ऐसे वैज्ञानिक के तौर पर जाना जाता है जिसने डीएनए रसायन में अपने उम्दा काम से जीव रसायन (बायोकेमिस्ट्री) के क्षेत्र में क्रांति ला दी। विसकोंसिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में जीव रसायन के प्रोफेसर असीम अंसारी ने कहा, ‘‘विसकोंसिन में 1960 से 1970 में जो काम उन्होंने किया वह नयी वैज्ञानिक खोजों और प्रगति को प्रेरित करना जारी रखे हुए है।’’

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 04:50 PM
तेहरान शूटिंग प्रतियोगिता में अमित ने जीता रजत पदक


तेहरान (ईरान) ! मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के अमित कुमार पिलानिया ने तेहरान में आयोजित ग्रां प्री शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता । अमित ने 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में 600 में से 557 अंकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की। राज्य खेल विभाग के सूत्रों के अनुसार अमित लंदन ओलंपिक 2012 के लिए पात्रता अर्जित करने के प्रमुख दावेदार है। अमित को जनवरी 2012 में दोहा में होने वाली एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप से लंदन ओलंपिक की पात्रता मिलेगी। यह अंतिम मौका होगा जब अमित अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होने बताया कि कोरिया में अप्रैल 2011 विश्व शूटिंग कप में अमित ने 558 अंक तथा गत माह जून में म्यूनिख जर्मनी विश्व कप शूटिंग में 542 अंक अर्जित किये थे। अमित को शूटिंग में उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश शासन के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘विक्रम’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 04:53 PM
आस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता


नयी दिल्ली ! अनुपा बारला के दो गोल की मदद से भारत ने आज आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर चार देशों के लाल बहादुर शास्त्री अंडर 21 महिला हाकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल कर लिया । जर्मनी से हारने के बाद कल खिताब की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम ने आज बेहतरीन खेल दिखाया । उसके लिये बारला ने 42वें और 65वें मिनट में दो गोल किये जबकि कप्तान पूनम रानी ने 37वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर पहला गोल दागा । आस्ट्रेलिया के लिये पहला गोल पेरिस ब्रूक ने 32वें मिनट में किया जबकि केट गिलमोर ने 40वें मिनट में दूसरा गोल दागा । पहले हाफ में मुकाबला बराबरी का रहा । दोनों टीमों ने शुरूआती क्षणों में गोल करने के कई मौके गंवाये । आस्ट्रेलिया को पहले हाफ में तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने गोल नहीं होने दिया । ब्रूक ने हालांकि 32वें मिनट में भारतीय डिफेंस को भेदकर गोल करने में कामयाबी पाई । गोल गंवाने से स्तब्ध भारतीयों ने जवाबी हमले बोले जिसका फायदा 33वें मिनट में पहले पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला हालांकि इसे तब्दील नहीं किया जा सका । अगले ही मिनट भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन कप्तान पूनम के शाट पर नवजोत कौर गोल करने में नाकाम रही ।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 05:13 PM
इंडो-पाक एक्सप्रेस सेमीफाइनल में


पेरिस । भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोडीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने पहला सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए माइकल लोड्रा और नेनाद जिमोनजिच को 3-6 6-4 10-6 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सातवीं वरीय बोपन्ना और कुरैशी ने शुक्रवार को यहां खेले गए क्वार्टरफाइनल में दूसरी वरीय फ्रांस के लोड्रा और सर्बिया के जिमोनजिच को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंका दिया। हालांकि इंडो.पाक एक्सप्रेस पहले सेट में फिसल गई थी लेकिन फिर उसने पटरी पर लौटते हुए अपना सफर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। वर्ष के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर चुके बोपन्ना-कुरैशी ने दूसरा सेट 6-4 से जीता और फिर सुपर टाईब्रेक में तीसरा सेट 10-6 से जीतकर सेमीफाइनल में बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी सीड जोडी से भिडने का अधिकार पा लिया। मिर्नी और नेस्टर ने ओलीवर मराक और अलेक्सांद्र पेया की आठवीं सीड जोडी को 6-। 6-3 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के जूलियन बेनेतू और निकालेस माहुत का मुकाबला मेक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और जर्मनी के क्रिस्टोफर कास की जोडी से होगा।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 05:15 PM
द्रविड़ को गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल : एडवर्ड्स

कोलकाता ! वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है । एडवर्ड्स ने कहा, ‘‘द्रविड़ को गेंदबाजी करन शायद सबसे ज्यादा मुश्किल है । वह पूरी दुनिया में ‘वाल’ के नाम से मशहूर हैं । अपने मैदानों पर भी मैंने उन्हें गेंदबाजी की थी और वह काफी शानदार हैं । उन्हें आउट करना काफी मुश्किल है।’’ वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि दिल्ली में शुरूआती टेस्ट में ऐसी रणनीति बनायी गयी थी कि जितनी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी संभव हो उतनी की जाये । लेकिन इस टेस्ट में उन्हें पांच विकेट से हार का मुंह देखन पड़ा था । उन्होंने पहले टेस्ट में द्रविड़ को आउट करने के बारे में कहा, ‘‘गेंद नीची रह रही थी । गेंद ने रिवर्स करना शुरू कर दिया था और मैं जितनी हो, उतनी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता था और वह बोल्ड हो गया । यह मेरे लिये अच्छा था।’’

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 06:03 PM
अगले सप्ताह से चालू होगा गूगल म्यूजिक


सैन फ्रांसिस्को । बहुउपयोगी इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी कंपनी गूगल ने बताया है कि बहुप्रतीक्षित उसकी आनलाइन म्यूजिक सेवा अगले सप्ताह से काम करना शुरु कर देगी। तकनीकि सेवाओं पर जानकारियां उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी वेबसाइटों ने बताया है कि गूगल अगले बुधवार को लास एंजिल्स में 'दीज गो टू इलेवन' नामक एक ईवेंट में 'गूगल म्यूजिक' की शुरुआत करेगी। इसमें गूगल की सोशल नेटर्वकिंग वेबसाइट 'गूगल प्लस' से जुडने और एमपी3 स्टोर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। हालांकि सीनेट की वेबसाइट पर बताया गया था कि गूगल को संगीत की दुनिया के चार प्रमुख प्राडक्शन समूहों 'यूनीवर्सल म्यूजिक', 'वार्नर म्यूजिक', 'सोनी म्यूजिक इंटरटेनमेंट' और 'ईएमआई' से अभी तक लाईसेंस करार हासिल नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि गूगल ने मई में ही इस सेवा के एक प्रारंभिक प्रारूप 'म्यूजिक बीटा' की शुरुआत की थी। यह सेवा सभी नेटिजनों को उनकी पसंदीदा म्यूजिक गूगल के सर्वरों पर डालने की सुविधा देती थीं। इसके इस्तेमाल से उपभोक्ता किसी भी समय. किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करके इन गीतों का आनंद उठा सकते थे।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 06:08 PM
जर्मनी ने न्यूजीलैंड को हराकर शास्त्री हाकी खिताब जीता

नयी दिल्ली ! सोफी मायेन के गोल्डन गोल की बदौलत जर्मनी ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर चार देशों का लाल बहादुर शास्त्री अंडर 21 महिला हाकी खिताब जीत लिया । निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने के बाद मैच अतिरिक्त समय तक खिचा । इसमें पांचवें मिनट के भीतर मायेन ने गोल करके जर्मनी की जीत पर मुहर लगा दी । इससे पहले निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी का रहा । जर्मनी ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन न्यूजीलैंड ने भी माकूल जवाब दिया । जर्मनी के लिये पहला गोल ग्यारहवें मिनट में मिले पहले पेनल्टी कार्नर पर वोएला शार्फ ने किया । न्यूजीलैंड को इसी मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला लेकिन उसके स्ट्राइकर का निशाना चूक गया । न्यूजीलैंड को 22वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर भी नताशा काटन गोल नहीं कर सकी । कीवी खिलाड़ियों ने ब्रेक की सीटी बजने से पहले काफी आक्रामक खेल दिखाया जिसके परिणामस्वरूप उसे 33वें और 34वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिले । उसके लिये 35वें मिनट में बराबरी का गोल पिप्पा हैवर्ड ने दागा । हाफटाइम तक स्कोर 1-1 था । दूसरे हाफ के दूसरे मिनट में न्यूजीलैंड की तारा हाल गोल करने के करीब पहुंची लेकिन जर्मन गोलकीपर अमेली के ने उसका शाट बखूबी बचा लिया ।

Dark Saint Alaick
12-11-2011, 06:58 PM
भारत में ही होंगे ओलंपिक क्वालीफायर, हाकी इंडिया ही मान्य महासंघ


नयी दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय हाकी में भारत के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता को समाप्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर भारत में ही कराने का फैसला किया । इसके साथ ही हाकी इंडिया ही देश में खेल के संचालन के लिये राष्ट्रीय महासंघ होगा । एक बड़े फैसले में एफआईएच कार्यकारी बोर्ड ने लुसाने में हुई बैठक में ओलंपिक क्वालीफायर और अन्य बड़े हाकी टूर्नामेंट भारत में ही कराने का फैसला सर्वसम्मति से लिया । इसके साथ ही भारत में राष्ट्रीय खेल महासंघ के तौर पर हाकी इंडिया को ही मान्यता देने का फैसला किया गया । एफआईएच अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने लुसाने से खेलमंत्री अजय माकन को इस फैसले की जानकारी दी । ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल 15 से 26 फरवरी तक भारत में होने हैं । माकन ने इस फैसले पर संतोष जताते हुए इसे मंत्रालय, हाकी इंडिया और एफआईएच द्वारा किये गए प्रयासों का उचित और तार्किक परिणाम बताया । एफआईएच ने हाकी इंडिया को उसकी कार्यकारी परिषद के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिये आज बुलाया था । एफआईएच ने अगले महीने होने वाली कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हाकी इंडिया को हाजिर रहने के लिये कहा है जिसमें भारत में खेल के प्रशासन संबंधी मसलों पर बात की जायेगी । हाकी इंडिया और भारतीय हाकी महासंघ के बीच चल रहे सत्ता के संघर्ष के कारण भारत पहले ही चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी न्यूजीलैंड को गंवा चुका है ।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:10 PM
मैक्सिको के मंत्री की विमान दुर्घटना में मौत, कोहरा हो सकता है दुर्घटना का कारण

मैक्सिको सिटी ! मैक्सिको के गृह मंत्री फ्रांसिस्को ब्लेक मोरा की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरोन ने उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की देखरेख की ।

जांचकर्ताओं का मानना है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण कोहरा हो सकता है । मैक्सिको में मादक पदार्थों के खिलाफ जंग में मोरा को अहम चेहरा माना जाता था । उनकी शुक्रवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी । काल्डेरोन ने शोक में डूबे लोगों से कहा, ‘‘हमने आज मेरे सबसे करीबी मित्रों में से एक और मजबूत सहयोगी फ्रांसिस्को ब्लेक को विदाई दी ।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनकी असमय मौत से हमारे देश ने एक महान व्यक्ति खो दिया है, एक ईमानदार और कड़ी मेहनत करने वाला मैक्सिको का नागरिक, एक वफादार देशभक्त, जो देश के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध था ।’’

यह हेलीकॉप्टर मोरा और उनके कई सहयोगियों को अभियोजकों के साथ एक बैठक के लिए क्यूरनवाका ले जा रहा था । दुर्घटना में सात और लोगों की भी मौत हुई है । अंतिम संस्कार के दौरान हर मृतक के ताबूत पर मैक्सिको का ध्वज लिपटा हुआ था । उनके ताबूतों के सामने सभी की तस्वीरें लगी हुईं थीं । इसके पहले मैक्सिको के परिवहन मंत्री डायोनिसियो पेरेज-जैकोम ने संवाददाताओं को जांचकर्ताओं के हवाले से बताया कि दुर्घटना का कारण कोहरे के चलते खराब दृश्यता हो सकती है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:17 PM
शीर्ष क्रिकेट लेखक रोबक मृत मिले


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13631&stc=1&d=1321183035


सिडनी ! प्रतिष्ठित खेल लेखक पीटर रोबक दक्षिण अफ्रीका में अपने होटल में मृत मिले। वह वहां आस्ट्रेलिया और मेजबान देश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को कवर करने गये थे। रोबक के नियोक्ता ने आज यह जानकारी दी। ब्रिटेन में जन्में 55 वर्षीय रोबक ने कैम्ब्रिज में कानून की पढाई की और खेल लेखक बनने से पहले 335 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्हें जल्द ही अपने लेखन से ढेरों प्रशंसक मिल गए । मीडिया के मुताबिक वह नियमित तौर पर ‘आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन’ को प्रतिक्रिया देते थे और देश के फेयरफेक्स समाचार पत्रों के लिए भी लिखते थे। वह यहां आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला कवर कर रहे थे और न्यूलैंड्स के अपने होटल में मृत मिले। रोबक की मौत किन हालात में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक कथित तौर पर उन्होंने ‘अपनी मौत वाले दिन पुलिस से बात की थी।’ हेराल्ड के प्रबंध खेल संपादक इयान फज ने कहा, ‘‘पीटर बेहतरीन लेखक था जो क्रिकेट प्रेमी आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए कवि की तरह था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बेजोड़ इंसान भी था जिसकी निश्चित तौर पर कमी खलेगी।’’ एबीसी के ग्रैंडस्टैंड खेल कार्यक्रम के प्रमुख क्रेग नोरेनबर्ग्स ने रोबक की मौत के समाचार को ‘बेहद दुखद खबर’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘शानदार पत्रकार के अलावा वह ग्रैंडस्टैंड कमेंटरी टीम का अभिन्न अंग थे।’’ नोरेनबर्ग्स ने कहा, ‘‘हमारे लिए वह क्रिकेट के खेल को इस तरह पेश करते थे कि अगर आपको खेल पसंद नहीं है तो भी वह जिस तरह काम करता था आपको वह पसंद आएगा।’’ वर्ष 1988 में विजडन क्रिकेटर आफ द ईयर रहे रोबक ने 1980 के दशक में इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट की कप्तानी की और 1991 में शीर्ष स्तरीय क्रिकेट से संन्यास के बाद नियमित तौर पर डेवोन टीम के लिए खेले। रोबक ने खेल पर कई किताबें लिखी और उन्हें उनकी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाना जाता था।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:24 PM
संसद में अब तक भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं बोलीं सोनिया


नयी दिल्ली ! संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेशों में जमा भारतीयों का काला धन स्वदेश वापस लाने या भ्रष्टाचार के मुद्दे को 15वीं लोकसभा में एक बार भी नहीं उठाया। बहरहाल उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि महज शोर शराबा, भाषणबाजी करने अथवा दूसरों पर उंगली उठाने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत लोकसभा सचिवालय से पूछा गया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन को स्वदेश वापस लाने या भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कितने प्रश्न किये और क्या जानकारी मांगी।

आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद की ओर से पूछ गए प्रश्न के उत्तर में लोकसभा सचिवालय ने कहा, ‘‘ सांसद सोनिया गांधी ने इस मुद्दे को 15वीं लोकसभा में कभी नहीं उठाया।’’

लोकसभा सचिवालय ने अपने उत्तर में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 15वीं लोकसभा में शून्यकाल के दौरान 26 अगस्त 2011 को भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक प्रभावी कानून बनाने और जांच एजेंसियों को मजबूत बनाने की जरूरत से जुड़ा विषय उठाया था।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले ही सोनिया ने अपनी सरकार की ओर से एक प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक लाने का वायदा करते हुए कहा था कि ‘महज भाषणबाजी’ करने या ‘दूसरों पर उंगली उठाने’ से भ्रष्टाचार का उन्मूलन नहीं हो सकता है।

सोनिया ने कहा था, ‘‘हर किसी को अपने अंदर झांकने की जरूरत है... आप इस तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन नहीं कर सकते, जहां किसी को लगता हो कि अपने द्वारा भ्रष्टाचार करना एक पवित्र कार्य है, जबकि दूसरे के द्वारा यह हो तो भ्रष्टाचार है।’’

सोनिया ने कहा था, ‘‘सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) और हमारी पार्टी ने बार-बार कहा है कि हम एक प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक के पक्ष में हैं। इस विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा और हम इसे लागू करेंगे। फिर यह शोर शराबा क्यों है?’’

सूचना का अधिकार के तहत यह पूछे जाने पर कि वर्तमान लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी किन किन संसदीय समितियों के सदस्य हैं, लोकसभा सचिवालय ने बताया, ‘‘सोनिया गांधी किसी भी संसदीय समिति की सदस्य नहीं हैं, जबकि राहुल गांधी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबद्ध संसदीय समिति के सदस्य हैं।’’

लोकसभा सचिवालय ने कहा, ‘‘साल 2009 से 2011 के बीच सोनिया गांधी ने किसी भी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया और न ही वह इस अवधि में द्विपक्षीय आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत किसी भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का हिस्सा रहीं।’’

यह पूछे जाने पर कि भूमि अधिग्रहण विधेयक के माध्यम से लोगों को गुमराह करने के संबंध में क्या सोनिया और राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का कोई मामला दर्ज है, लोकसभा सचिवालय ने कहा कि इस मामले में अब तक लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष सोनिया और राहुल के खिलाफ कथित विशेषाधिकार हनन का कोई नोटिस नहीं है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:28 PM
दिल्ली में मजबूत राजनीतिक विपक्ष का अभाव है : संघ

नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने राजनीतिक संगठन भाजपा की दिल्ली इकाई की परोक्ष आलोचना करते हुए कहा है कि वह अपने को शीला दीक्षित सरकार के लिए प्रभावशाली विपक्ष साबित नहीं कर पा रही है। संघ ने कहा कि दिल्ली सरकार पेय जल का निजीकरण करने जा रही है और उसके ऐसा कर सकने के कारणों में ‘‘एक कारण मजबूत राजनीतिक विपक्ष का अभाव है।’’

अपने मुखपत्र ‘आर्गेनाइजेशन’ के संपाद्कीय में संघ ने चेतावनी दी कि अगर जल का निजीकरण कर दिया गया तो उससे उसी तरह दंगे और मौतें हो सकती हैं जैसा 2000 में बोलीविया में हुआ था। इसमें कहा गया कि शीला सरकार को अगर ऐसा करने दिया गया तो इससे आम आदमी को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इसमें कहा गया, ‘‘जल राष्ट्रीय संसाधन है। वह किसी की संपत्ति नहीं है जिसकी लाभ के लिए आपूर्ति की जाए। यह जीवन की जरूरी आवश्यकता है और सरकार का यह आधारभूत कर्तव्य है कि वह हर घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करे। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित वर्ष 2000 से ही जल का निजीकरण करने के जी-तोड़ प्रयास में जुटी हैं।’’

संघ ने चेतावनी दी कि शीला सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठाए जिससे बोलीविया जैसी स्थिति पैदा हो जाए। वर्ष 2000 में विश्व बैंक के दबाव में जल आपूर्ति का निजीकरण किए जाने के कारण बोलीविया में दंगे भड़क उठे थे जिसमें कई लोग मारे गए थे। जल के निजीकरण का सख्त विरोध करते हुए संपाद्कीय में कहा गया कि बोलीविया में ऐसा करने से जल का बिल बेतहाशा बढ गया। कई मामलों में तो परिवारों की आधी आय जल के बिल के भुगतान में जाने लगी। जल निजीकरण करने के कुछ ही सप्ताह में जल के अधिकार को लेकर दंगे फूट पड़े जिसमें कई लोगों की जान गई और बहुत से लोग घायल हुए। आखिरकार बोलीविया सरकार को जल का निजीकरण वापस लेना पडा। आलेख में बताया गया कि दुनिया में केवल इंग्लैंड और वेल्स में प्राइवेट कंपनियों से जल आपूर्ति की व्यवस्था है। छह अन्य देशों में सार्वजनिक कंपनियों की ओर से जल आपूर्ति का निजी कंपनियां प्रबंधन संभालती हैं। ‘‘अगर शीला सरकार ने ऐसा किया तो वह इस निंदनीय जमात में शामिल हो जाएगी।’’

संघ ने कहा कि जल जीवन का अति आवश्यक प्राकृतिक संसाधन है और इस पर किसी कंपनी, शासन या व्यक्ति का अधिकार नहीं हो सकता है। उसने चेतावनी दी, ‘‘जल जीवन के लिए आवश्यक है। अगर इसे किसी तरह प्रभावित किया गया तो जनता हिंसक प्रतिक्रिया कर सकती है। दिल्ली को एक और बोलीविया नहीं बनने दिया जाए।’’ जल के निजीकरण का विरोध करते हए संघ ने कहा कि ऐसा करने की बजाए सरकार को चाहिए कि वह भू जल स्तर को बढाने और जल आपूर्ति पाइपों से रिसाव को रोकने पर ध्यान लगाए । दिल्ली सरकार ने तर्क दिया है कि जल आपूर्ति का निजीकरण करने से जल रिसाव और बेहतर प्रबंधन से जल की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:40 PM
तरोताजा होने के लिए गीत लिखते हैं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति :cheers:

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13632&stc=1&d=1321184397

होनोलूलू (हवाई) ! अन्य राष्ट्रीय नेता जहां तरोताजा होने के लिए गोल्फ खेलते हैं या घुड़सवारी करते हैं वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसिलो बम्बांग युधोयोनो का कहना है कि उन्हें गीत लिखने का शौक है।

हवाई के होनोलूलू में एशिया पैसिफिक आर्थिक सहयोग :एपीईसी: सम्मेलन से इतर व्यापारिक नेताओं से बातचीत के ठीक पहले पर्यावरण पर उनका लिखा एक गीत बजाया गया।

एक सवाल के जवाब में 62 वर्षीय सेवानिवृत्त जनरल ने कहा, ‘‘सभी नेता का कोई न कोई शौक होता है। कुछ घुड़सवारी पसंद करते हैं, कुछ को गोल्फ खेलना अच्छा लगता है, कुछ मछली पकड़ने जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गीत लिखने, गानों का संगीत तैयार करने का शौक है। मैं यह हमेशा नहीं करता लेकिन जब मुझे प्रेरणा मिलती है, जब मूड सही हो तो...मैं गीत लिख सकता हूं।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि वह तीन या चार महीनों में एक बार यह करते हैं।

उन्होंने दुभाषिये के जरिए कहा, ‘‘यह लोगों से संपर्क साधने का मेरा तरीका है। यदि मैं राजनीतिक भाषा का इस्तेमाल करता हूं तो हमेशा कुछ गलत अर्थ निकलता है, लेकिन यदि मैं :गीतों को: संपर्क के लिए इस्तेमाल करता हूं तो इसे हर कोई आसानी से समझ लेता है...यह खुद को तनाव से दूर करने का मेरा तरीका हैै।’’

शनिवार को उनके भाषण से पहले बजाया गया उनका गीत पर्यावरण बचाने की उनकी इच्छा को प्रकट करता है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 03:58 PM
'पिंक रिबन' की संस्थापक इवलिन लाउडर का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13636&stc=1&d=1321185460 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13637&stc=1&d=1321185460

न्यूयॉर्क ! स्तन कैंसर से बचने की जागरूकता फैलाने के लिये ‘पिंक रिबन’ प्रतीक बनाने में मदद कर चुकीं एस्टी लाउडर कॉस्मेटिक्स समूह की सदस्य इवलिन लाउडर का निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। एस्टी लाउडर कॉस्मेटिक्स समूह की प्रवक्ता एलेक्जेंड्रा ट्रॉवर ने कहा कि इवलिन का कल मैनहटन स्थित उनके घर में निधन हुआ। उन्हें ओवरी के कैंसर के कारण उपजी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं थीं। इवलिन ने कंपनी के लिए 50 वर्ष से अधिक समय तक काम किया। वह स्तन कैंसर संबंधी शोध के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ही वर्ष 1992 में ‘पिंक रिबन’ अभियान को आकार देने में मदद की थी।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 04:07 PM
अश्विन ने सादे समारोह में शादी की


चेन्नई ! भारत के युवा स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने आज यहां एक सादे समारोह में अपनी बचपन की मित्र प्रीति नरायणन के साथ विवाह कर लिया। समारोह में केवल परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों ने शिरकत की। वेस्टइंडीज के खिलाफ नयी दिल्ली में पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाला यह आफ स्पिनर अब कल से कोलकाता में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए रवाना होगा। अश्विन पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच बने थे। अश्विन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाये थे और भारत को चौथे ही दिन पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के कारण ही चयनकर्ताओं ने उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम में भी जगह दी। परिवार के सूत्रों ने बताया कि अश्विन आज शाम अपनी पत्नी के साथ कोलकाता रवाना होंगे और यहां टीम इंडिया के उनके साथियों के लिए पार्टी का इंतजाम किया गया है। इस जोड़े के शादी के रिसेप्शन का आयोजन कल शाम किया गया जिसमें मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। पच्चीस वर्षीय अश्विन ने पिछले साल एकदिवसीय और ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था और वह आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा भी हैं।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 04:10 PM
टैगोर की दुर्लभ कलाकृतियों की पश्चिमी देशों में चल रही प्रदर्शनी

नयी दिल्ली ! गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने सार्वभौम शांति का संदेश देने के लिए कभी दुनिया भर की यात्राएं की थी और अब उनकी बेहतरीन कलाकृतियां विश्व की यात्रा पर है, जो हजारों लोगों तथा खासतौर पर पश्चिमी देशों के लोगों को आकर्षित कर रही हैं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित टैगोर की पश्चिम बंगाल स्थित आवास शांतिनिकेतन और विभिन्न संग्रहालयों से चुने गए 100 से अधिक नायाब और दुर्लभ पेंटिंग को देखने के लिए पहली बार पश्चिमी देशों के लोगों को एक विरल मौका मिला है। पेरिस, लंदन, बर्लिन, सोल जैसे शहरों में लगाई गई प्रदर्शनी में गुरूदेव की पेंटिंग को अभी तक हजारों की संख्या में लोगों ने देखा है।

संस्कृति सचिव जवाहर सरकार ने बताया, ‘‘अभी तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यदि 10,000 लोग पेरिस या अन्य यूरोपीय देश में इन्हें देखते हैं तो यह एक बड़ी चीज है क्योंकि प्रदर्शनी हॉल में प्रवेश करने के लिए एक व्यक्ति को लगभग 1,400 रूपया अदा करना होता है। अभी तक हजारों लोग इन प्रदर्शनियों को देख चुके हैं।’’ ‘द लास्ट हार्वेस्ट’ नाम से प्रदर्शनी बर्लिन, लंदन, पेरिस, रोम, न्यूयार्क, शिकागो से लेकर सोल तक की यात्रा पर है। बीसवीं सदी के महान कलाकारों में शुमार टैगोर के 150 वें जन्म दिवस के मौके पर उनकी दुर्लभ पेंटिंग को समूची दुनिया में प्रदर्शित किया जा रहा है। सरकार ने बताया कि सोल में अब तक 40,000 लोग प्रदर्शनी देख चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य टैगोर के कार्यों पर चर्चा कराना है। उनके संदेश को देश के बाहर फैलाने का यह एक मात्र जरिया है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 04:28 PM
जल्द ही ई-मेल, एसएमएस से मिलेगी आधार संख्या की सूचना


नयी दिल्ली ! विशेष पहचान संख्या के लिए लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। आधार कार्ड जारी करने वाले यूआईडीएआई ने लोगों को ई-मेल और एसएमएस के जरिए उनकी संख्या सूचित करने का निर्णय किया है। भारतीय विशेष पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) के उप महानिदेशक कुमार आलोक ने बताया, ‘‘ हम अगले महीने से एक नयी व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं जिसके जरिए सभी विशेष पहचान संख्या के बारे में एसएमएस और ई-मेल के जरिए संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाएगा।’’ इस तरह से लोग डाक के जरिए अपना आधार कार्ड प्राप्त करने से पहले ही एसएमएस और ई-मेल से अपनी विशेष पहचान संख्या जान सकेंगे। इस समय, संबंधित व्यक्ति को डाक से आधार संख्या प्राप्त करने में महीनों लग जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि लोगों को आधार कार्ड मिलने में इसलिए विलंब हो रहा है क्योंकि भारतीय डाक बड़ी तादाद में यूआईडीएआई कार्डों को छापकर उन्हें भेजने में असमर्थ है। सीमित छपाई क्षमता की बात स्वीकारते हुए आलोक ने कहा कि यूआईडीएआई योजना के तहत बनाई गए 4 करोड़ संख्या छापकर भेजी नहीं जा सकी है। वर्तमान में, भारतीय डाक रोजाना करीब डेढ लाख आधार कार्डों की छपाई कर रहा है, जबकि यूआईडीएआई प्रतिदिन 10 लाख से अधिक निवासियों का नामांकन करता है। आलोक ने कहा कि प्राधिकरण ने अभी तक लोगों को ढाई करोड़ आधार कार्ड जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आधार कार्डों को जल्द भेजा जा सके, इसके लिए प्राधिकरण ने आधार कार्डों की छपाई और उनका तेजी से वितरण करने के संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र की टीसीआईएल के साथ गठंबधन किया है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 05:16 PM
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित व्यक्ति एफएम रेडियो कार्यक्रम की मेजबानी करेगा :bravo:


कोलकाता ! देश के एफ एम रेडियो के इतिहास में पहली बार सेरेब्रल पाल्सी (मस्तिष्क संबंधी) बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सकारात्मक सोच और जीवन शैली वाले एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।

डोपा रेसपोंसिव डयस्टोनिया (डीआरडी) जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 31 वर्षीय डेन, फ्रेंड्स एफएम पर कल सुबह अपना कार्यक्रम पेश करेंगे।

डेन ने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई मौत के साथ है । इस मरे हुये शरीर का एकमात्र मित्र व्हीलचेयर और मेरी मां है । अब भी मैंने हार नहीं मानी है।’’

डेन कार्यक्रम में अपने अनकहे पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे और कहा, ‘‘आपका मित्र बनने के लिये (मैं) आपके नजदीक आ रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने जीवन की कहानी बताना चाहता हूं जो हमेशा कहती है कि मित्रो ... कभी हार मत मानो....मैं विकलांग हूं फिर भी मेरे अंदर महत्वाकांक्षा है।’’

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 05:34 PM
भारत सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का परीक्षण अगले साल करेगा


नयी दिल्ली ! अपनी क्षमताओं को बढाते हुए भारत 1,000 किलोमीटर दूरी तक जमीन पर हमला करने की क्षमता वाली नयी सब..सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का परीक्षण अगले साल की शुरूआत में करने की योजना बना रहा है। डीआरडीओ के अधिकारियों ने यहां बताया, ‘‘हम 2012 के पहले तीन महीने में नयी सब..सोनिक क्रूज मिसाइल का प्रक्षेपण परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं। निर्भय नयी अत्याधुनिक मिसाइल होगी।’’ एक हजार किलोमीटर की रेंज के साथ इस प्रक्षेपास्त्र की क्षमता पाकिस्तान की हत्फ-7 बाबर मिसाइल से ज्यादा है जिसकी क्षमता 700 किलोमीटर तक हमला करने का दावा किया जाता है। डीआरडीओ के तहत आधुनिक प्रणाली प्रयोगशाला द्वारा मिसाइल विकसित की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि मिसाइल अन्य देशों के इस श्रेणी के शस्त्रों से आकर्षक होगी। 300 किलोमीटर दूरी की क्षमता की ब्रह्मोस के बाद निर्भय सुपरसोनिक प्रणाली की भारत की दूसरी क्रूज मिसाइल है। मिसाइल का प्रक्षेपण अनेक प्रक्षेपण स्थलों से किया जा सकता है और इसे सभी तीनों रक्षा सेवाओं में शामिल किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 05:56 PM
हजारे ने बंद किया ब्लॉग, जल्द ही करेंगे नए सिरे से शुरुआत


नई दिल्ली। अन्ना हजारे ने ब्लॉगर राजू परूलेकर से विवाद होने के बाद अपने ब्लॉग को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। वह सोच-विचार कर 10 दिन के भीतर जल्द ही नया ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। हजारे ने 17 सितम्बर को मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में अपना ब्लॉग शुरू किया था। हजारे अपने विचार चिट्ठी के रूप में हाथ से लिखकर दिया करते थे, जिसे उन्होंने वेबसाइट पर अपलोड करने की जिम्मेदारी पेशे से पत्रकार राजू परूलेकर को दी थी। जनलोकपाल आंदोलन की कोर समिति का पुनर्गठन करने सम्बंधी बयानों पर हजारे की ओर से खुद को परूलेकर के बयानों से अलग कर लेने के बाद ब्लॉगर ने सार्वजनिक रूप से हजारे की टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण पर आरोप लगाए थे। इसके बाद हजारे ने ब्लॉग को बंद करने का निर्णय किया। इस ब्लॉग पर हजारे की ओर से हाल ही में जारी आधिकारिक संदेश कहता है कि यह ब्लॉग बंद कर दिया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर हजारे के निजी सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि पुराने ब्लॉग को बंद कर दिया गया है। हजारे का यह पुराना ब्लॉग ट्विटर से भी जुड़ा हुआ था। बताया जाता है कि इस तरह सम्पर्क के दोनों ही आॅनलाइन माध्यमों के जरिए हजारे करीब दो करोड़ लोगों से जुड़े हुए थे। क्या हजारे की जल्द ही कोई नया ब्लॉग शुरू करने की योजना है, पठारे ने कहा कि अन्ना इस बारे में सोच रहे हैं। वह विस्तार से सोच-विचार कर ही नया ब्लॉग शुरू करेंगे। अगले 10 दिन के भीतर हजारे नए ब्लॉग के जरिए अपने समर्थकों से फिर संवाद शुरू कर सकते हैं। मुंबई स्थित पत्रकार परूलेकर से विवाद के बाद हजारे नए ब्लॉग के लिए किसकी मदद लेंगे, इस सवाल पर गांधीवादी कार्यकर्ता के सहयोगी पठारे ने कहा कि इस बार दिल्ली और पुणे के पेशेवरों की मदद ली जा सकती है। अगस्त में अपने सफल अनशन के बाद हजारे पहली बार इस महीने की शुरुआत में दिल्ली आए थे। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में इन खबरों का खंडन किया था कि उन्होंने अपने ब्लॉगर से कोर समिति के सदस्यों को बदलने की बात कही थी। हजारे ने कहा था कि इस तरह की बातें हवा में हो रही हैं। हालांकि हजारे की इस टिप्पणी से जाहिरा तौर पर आहत परूलेकर ने अगले ही दिन यानी पांच नवम्बर को गांधीवादी कार्यकर्ता के ही ब्लॉग पर अपना लेख लिख दिया, जिसमें उन्होंने हजारे सहित उनकी टीम पर आरोप लगाए। परूलेकर ने अपनी टिप्पणियों में दावा किया कि ‘अलोकतांत्रिक और फासीवादी तरीके से काम कर रहे’ अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण को हजारे अपने कोर समूह से हटाना चाहते थे। परूलेकर ने दावा किया कि 23 अक्टूबर, 2011 को दोपहर ढाई बजे हजारे ने अपना लिखा ब्लॉग मुझे सौंपा। हजारे ने केजरीवाल, भूषण और बेदी से अलग होने का मन बना लिया था, लेकिन अन्ना के सहयोगी सुरेश ने मुझे इन टिप्पणियों को ब्लॉग पर डालने से मना किया था।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 06:17 PM
भारतीय निवेशकों को लुभा रहा है लंदन

नयी दिल्ली ! खेलों को व्यापार के साथ जोड़ते हुए लंदन शहर अब भारतीय निवेशकों को आकर्षित करने की कवायद में जुटा है। लंदन में 2012 में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान भारतीय निवेशकों को आधुनिक प्रौद्योगिकी वाला शहर दिखाया जाएगा। लंदन शहर प्रशासन इसे ‘टेक सिटी’ बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जहां 600 से ज्यादा कंपनियां होंगी और यह इस मामले में प्रसिद्ध सिलिकन वैली को भी पीछे छोड़ देगा। लंदन एंड पार्टनर्स के सीईओ गॉर्डन इंस पिछले सप्ताह यहां आए थे। यही कंपनी ओलंपिक खेलों के दौरान इस शहर में निवेश को प्रोत्साहित करने में जुटी है। लंदन में निवेश के मामले में भारत एक प्रमुख स्रोत है। लंदन में 10,000 भारतीयों द्वारा संचालित कारोबार हैं, जिनमें 49,000 लोेगों को रोजगार मिला है। उनका कुल कारोबार 14.4 अरब डालर का है और लंदन की अर्थव्यवस्था में उनका योगदान पांच फीसद का है। लंदन ओलंपिक खेलों के दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से दस लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 06:25 PM
राजकुमारी डायना की वेडिंग ड्रेस के रेप्लिका की होगी नीलामी

लंदन ! ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की पेरिस में हुई एक कार दुर्घटना में मौत के करीब 14 साल बाद उनके शादी के जोड़े जैसी एक ड्रेस को नीलामी के लिए रखा गया है। इस ड्रेस की कीमत 65,000 पाउंड रखी गई है। वेडिंग गाउन की रेप्लिका (नकल) डिजाइनर डेविड और एलिजबेथ इमैन्यूएल ने मैडम तुसाद के वैक्स संग्रहालय में डायना की मूर्ति के लिए तैयार की थी। इमैन्यूएल के डिजाइन किए गए गाउन को एक धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम किया जा रहा है। यह लगभग वैसा ही दिखता है जैसा दिवंगत प्रिंसेस आफ वेल्स (डायना) ने 29 जुलाई 1981 को प्रिंस चार्ल्स के साथ अपनी शादी पर पहना था। ‘द सन’ की खबर के अनुसार, इस ड्रेस में भी वही कपड़े और चीजें इस्तेमाल हुई हैं जैसी वास्तविक गाउन में हैं।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 06:33 PM
अश्लील सीडी के भंवर में फंसी कांग्रेस सरकार

नई दिल्ली । राजस्थान की लापता सहायक नर्स भंवरी देवी एवं राज्य के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के संबंधों की अश्लील सीडी के सामने आने के बाद से राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस सरकार की मुसीबतें बढती जा रही हैं। राज्य में सत्तारुढ कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं से रसूख रखने वाली भंवरी देवी गत एक सितंबर से लापता है और देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उसे ढूंढने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रही है। सीबीआई ने जहां इस मामले में सत्ता से जुडे राजनेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की कडी टिप्पणियों तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस एवं सरकार पर हमले तेज कर दिये हैं।
कांग्रेस ने इस मसले पर सार्वजनिक रूप से कुछ टिप्पणी करने से चुप्पी साध ली है। पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सीडी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तत्काल इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि सीबीआई मामले की जांच कर रही है। हालांकि कांग्रेस के कुछ नेता यह भी कहने लगे हैं कि भंवरी प्रकरण एक साजिश का नतीजा है और इस बहाने पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता रहे परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा को राजनीतिक गर्त में डालने की कोशिश की गयी है। उनका यह भी कहना है कि इसी तरह की घटना दो दशक पहले बिहार में हुई थी। राज्य के तत्कालीन निजाम ने अपने विरोधियों को शिकस्त देने के लिए विधान परिषद् की तत्कालीन सभापति राजेश्वरी सरोजा दास की पुत्री श्वेतनिशा हत्याकांड का सहारा लिया था। वैसे इस मामले में लंबी जांच पडताल के बाद कुछ खास निकलकर सामने नहीं आया, लेकिन विरोधियों के सितारे गर्त में डालने में उन्हें जरूर सफलता मिली थी। उनका यह भी कहना है कि कथित अश्लील सीडी को जांच के दौरान एक निजी चैनल द्वारा सार्वजनिक किया जाना भी सोचनीय है।
उधर सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज करते हुए कल फिर जोधपुर जिले के लूणी से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई एवं पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा से दोबारा पूछताछ की। जांच एजेंसी ने मदेरणा एवं विश्नोई से गत गुरुवार को संयुक्त रूप से पूछताछ की थी, इस दौरान दोनों आपस में झगडने लगे थे। इसी तरह मदेरणा की पत्नी लीला एवं विश्नोई की बहन इंदिरा से एक साथ पूछताछ भी की गयी थी। पूछताछ के दौरान सामने आया था कि इस घटना के पीछे पांच करोड रुपये के लेनदेन का मसला होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। मदेरणा से दूसरी बार हुई पूछताछ के दौरान उन्हें अश्लील सीडी दिखाये जाने के बाद उन्होंने भंवरी देवी से अपने अंतरंग संबंधों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन उसके लापता होने या फिर हत्या किये जाने की घटना में शामिल होने से इंकार किया था। उल्लेखनीय है कि भंवरी देवी प्रकरण में पकडे गये शहाबुद्दीन की नारको एवं ब्रेन मैपिंग की जांच कराने की प्रक्रिया चल रही है। इस कांड का खुलासा होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया था तथा मदेरणा को भारी दबाव में पद से इस्तीफा देना पडा था।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 06:46 PM
मनु शर्मा की पैरोल याचिका का पुलिस ने विरोध किया

नयी दिल्ली ! मॉडल जेसिका लाल की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास काट रहे मनु शर्मा की पैरोल याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया है। यह विरोध दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने किया गया है। मनु शर्मा ने अपने छोटे भाई कार्तिक शर्मा की 21 नवंबर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए यह याचिका दायर की थी। इस याचिका पर न्यायमूर्ति वी के शल्ली कल सुनवाई करेंगे। पुलिस ने इस आधार पर उसकी याचिका का विरोध किया है कि पूर्व में जब उसे पैरोल दिया गया था तो उसने शर्तों का उल्लंघन किया था। याचिका के विरोध में पुलिस ने वकील पवन शर्मा के जरिये हलफनामा दायर किया है। अपने हलफनामे में पुलिस ने कहा है कि मनु शर्मा के पूर्व के आचरण को देखते हुए राज्य सरकार ने भी उसकी याचिका को खारिज कर दिया है। गौरलतब है कि साल 2009 में राज्य सरकार ने मनु शर्मा को पैरोल पर अपनी बीमार मॉ को देखने और अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रिहा किया था। लेकिन, ऐसा करने की बजाय शर्मा को डिस्कोथेक में जाते हुए पाया गया था। दूसरी तरफ, शर्मा के वकील का कहना है कि पैरोल देने के दिशा-निर्देश के अनुसार सिर्फ पिछले साल के आचरण पर विचार किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 06:55 PM
रामपाल का पेट खराब, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता ! वेस्टइंडीज को कल भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है क्योंकि उसके मुख्य गेंदबाज रवि रामपाल को पेट खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी जगह आफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड को टीम में शामिल किया जा सकता है । वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज दोपहर के अभ्यास के लिये आया था लेकिन पेट खराब होने के कारण उसकी जांच की गयी । मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर ने हालांकि रामपाल की बीमार होने के कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि टीम कल सुबह मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही उनकी उपलब्धता पर फैसला करेगी । स्पूनर ने कहा, ‘‘उसकी हालत ठीक नहीं है और उसे जांच के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हम मेडिकल जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनके बारे में अपडेट करने की हालत में होंगे।’’ रामपाल की संभावित अनुपलब्धता से हालांकि टीम को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि कप्तान डेरेन सैमी ने संकेत दिया था कि वे तेज गेंदबाज के स्थान पर दूसरे स्पिन विकल्प शिलिंगफोर्ड को टीम में खिलाने की सोच रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 07:00 PM
एनसीएम ने राजस्थान सरकार से राज्य अल्पसंख्यक आयोग गठित करने को कहा

नयी दिल्ली ! राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने भरतपुर में हुई हिंसा के बाद राजस्थान सरकार से अल्पसंख्यक समूहों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए एक राज्य स्तरीय आयोग गठित करने को कहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हाल में हुई एक बैठक में आयोग ने भरतपुर में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित इलाकों के पुलिस थानों से स्वचालित हथियारों को हटाने की भी सिफारिश की है। एनसीएम के सदस्य के. एन. दारुवाला ने यहां बताया, ‘‘आयोग ने राज्य सरकार से राज्य अल्पसंख्यक आयोग गठित करने को कहा है। हमने उन्हें सभी पुलिस थानों से एसएलआर रायफलों को हटाने के लिए भी कहा है। वहां ऐसे कुछ रायफल रखी जा सकती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नहीं।’’ दारुवाला ने बताया कि सितंबर के अंतिम हफ्ते में भरतपुर में हुई हिंसा में पुलिस ने 219 चक्र गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर पुलिस को एसएलआर जैसे स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दारुवाला ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गृह मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचिव, गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक समेत कई वरीष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मेव समुदाय के लागों से भी बातचीत की और उन्हें घटना की विस्तृत जांच कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि भरतपुर में पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में मेव समुदाय के नौ लोग मारे गए थे और आयोग की एक रिपोर्ट में जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण लोगों की भीड़ पर गोलीबारी का दोषी ठहराया गया है।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 07:06 PM
बोपन्ना और कुरैशी को पेरिस मास्टर्स का खिताब


पेरिस ! भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने अपना जोरदार अभियान जारी रखकर आज यहां जुलियन बेनातू ओर निकोलस माहूट की चुनौती समाप्त करके पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। ‘इंडो-पाक एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर बोपन्ना और कुरैशी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली फ्रांसीसी जोड़ी को केवल 65 मिनट में 6-2, 6-4 से हराकर इस सत्र का तीसरा खिताब अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने हाले में गैरी हेबर ओपन और पिछले महीने स्टाकहोम ओपन जीता था। लंदन में होने वाले सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके बोपन्ना और कुरैशी में से प्रत्येक को इस जीत से 1000 रैंकिंग अंक मिले। दोनों को इसके साथ ही 134,500 यूरो की इनामी राशि भी मिली। बोपन्ना और कुरैशी ने शुरू से ही अंक बनाने के मौके बनाये तथा पहले सेट के तीसरे और पांचवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर केवल 20 मिनट के अंदर 4-1 की बढत बना ली। वह दो अवसरों पर 0-30 से पीछे थे लेकिन उन्होंने अपना नियंत्रण नहीं खोया और आसानी से यह सेट अपने नाम किया। फाइनल की राह में माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराने वाले बेनातू और माहूट ने दूसरे सेट में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन वे बेहतरीन फार्म में चल रही ‘इंडो पाक एक्सप्रेस’ को खिताब हासिल करने से नहीं रोक पाये। दूसरे सेट में एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था लेकिन बोपन्ना और कुरैशी ने इसके बाद माहूट की सर्विस तोड़ी। इस फ्रांसीसी खिलाड़ी ने नौवें गेम में डबल फाल्ट किया जो उनका कुल छठा डबल फाल्ट था। इससे बोपन्ना और कुरैशी को ब्रेक प्वाइंट हासिल करने का मौका मिल गया। इसके बाद ‘इंडो पाक एक्सप्रेस’ ने सर्विस पर यह सेट और मैच अपने नाम किया।

Dark Saint Alaick
13-11-2011, 08:34 PM
तेंदुलकर काली मंदिर गये, शतक के लिये दुआ की

कोलकाता ! महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर ने आज यहां कालीघाट स्थित कालीमंदिर जाकर दुआ मांगी। दूसरी तरफ उनके प्रशंसकों ने भी हवन किया।

स्थानीय मीडिया मैनेजर आलोक नंदी ने कहा कि टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज सचिन शाम चार बजे मंदिर गये लेकिन भीड़ को देखकर वह अंदर नहीं गये। नंदी ने कहा, ‘‘ वह कार से वहां गये और उन्होंने बाहर से ही प्रार्थना की। वीवीएस लक्ष्मण भी मंदिर गये थे। ’’

क्रिकेट का दीवाना कोलकाता चाहता है कि तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ही अपना शतक पूरा करें। कई क्रिकेट प्रेमियों ने कालीघाट और अन्य स्थानों पर उनके शतक के लिये हवन किया और दुआएं मांगी। तेंदुलकर ने कल शाम साल्टलेक में एक रेस्टोरेंट में बितायी थी। उनके साथ प्रज्ञान ओझा, अजिंक्या रहाणे और उमेश यादव भी थे। उन्होंने अपनी पसंदीदा झींगा मछली से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। तेंदुलकर को शतकों के शतक के लिये अब केवल एक शतक की दरकार है।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 03:26 PM
द्रविड़ 2011 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13684&stc=1&d=1321269952

कोलकाता ! राहुल द्रविड़ आज अपनी शतकीय पारी के दौरान वर्ष 2011 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बेल को पीछे छोड़ा।

द्रविड़ के नाम पर अब इस साल दस मैचों में 952 रन हैं और वह बेल (आठ मैच में 950 रन) से आगे हो गये हैं। इस सीनियर बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अंतिम क्षणों में कामचलाउ स्पिनर क्रेग ब्राथवेट ने बोल्ड किया।

भारतीय दीवार ने इस साल अब तक पांच शतक जड़े हैं। इनमें से दो शतक उन्होंने वेस्टइंडीज तथा तीन शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाये हैं। उन्होंने इस साल 59.50 की औसत से रन बनाये हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपनी 73 रन की नाबाद पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 1500 रन पूरे किये।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 03:35 PM
बिशू ने फिर तेंदुलकर को 100वें शतक से महरूम किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13685&stc=1&d=1321270511

कोलकाता ! लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर को 38 रन के स्कोर पर आउट करके इस महान भारतीय क्रिकेटर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक पूरा करने की उम्मीदों को तोड़ दिया। तेंदुलकर ने 71 गेंद का सामना किया और बिशू की बाहर की ओर स्पिन होती गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड विकेट पर मार्लन सैमुअल्स को आसान कैच दे बैठे जिससे ईडन गार्डन्स पर उनके 100वें शतक के गवाह बनने आये दर्शक मायूस हो गये। गौतम गंभीर के आउट होने पर मैदान पर उतरे तेंदुलकर ने शुरू से ही लय में बल्लेबाजी और अपनी पारी के दौरान पांच चौके जमाये। तेंदुलकर हालांकि भाग्यशाली भी रहे जब आस्ट्रेलियाई अंपायर रोड टकर ने 25 रन के निजी स्कोर पर बिशू की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में तेंदुलकर को 76 रन पर पवेलियन भेजने वाले बिशू ने एक बार फिर तेंदुलकर को परेशान किया। तेंदुलकर उस समय भी बचे जब वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी की गेंद उनके बल्ले से छूकर पैड से टकराने के बाद हवा में उछली लेकिन क्षेत्ररक्षकों ने दूर गिर गई। विकेटकीपर कार्लटन बा ने गेंद तक पहुंचने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 04:53 PM
वेस्टइंडीज टीम ने श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधी


कोलकाता ! वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सेंट लूसिया में मिनी बस की दुर्घटना के शिकार लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिये आज यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे। सेंट लूसिया में हुई दुर्घटना में मिनी बस सागर में गिर गयी थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी थी। वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने इसे सेंट लूसिया के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना करार किया था। उन्होंने कहा था कि वह चोइसेयूल के गांव में हुई घटना से काफी दुखी हैं जिससे करीब 160,000 लोगों का द्वीप सदमे में है।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 05:17 PM
पाक ने जेएफ 17 लड़ाकू विमानों के साथ दो स्क्वाड्रन बनायी


इस्लामाबाद ! पाकिस्तान ने दो स्क्वाड्रन बनायी हैं जिन्हें ‘जेएफ 17 थंडर’ लड़ाकू विमानों से लैस किया गया है । इन विमानों को चीन के साथ मिलकर विकसित किया गया है तथा पाकिस्तान की अगले वर्ष की शुरूआत तक तीसरी स्क्वाड्रन बनाने की भी योजना है । वर्ष 2007 में ऐसे आठ विमानों के सीमित उत्पादन तथा कड़े उड़ान परीक्षणों के बाद वर्ष 2009 में इनका श्रृंखलाबद्ध संयुक्त उत्पादन शुरू हुआ था। अभी तक, पाकिस्तान वायुसेना की दो स्क्वाड्रन को जेएफ 17 से लैस किया जा चुका है जबकि अगली स्क्वाड्रन को अगले वर्ष के शुरूआत में बनाए जाने की योजना है । एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है । पंजाब के कामरा में पाकिस्तान एयरोनोटिकल काम्प्लेक्स में इन विमानों का सह उत्पादन ‘पूरे जोर शोर’ से किया जा रहा है । ‘जेएफ 17’ कार्यक्रम को दोनों देशों ने 1998 में शुरू किया था और सितंबर 2001 में इसके डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया। पाकिस्तान वायुसेना ने इस समय जारी दुबई एयर शो में इस विमान को पेश किया था। एयर शो का उद्घाटन कल हुआ था। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राव कमर सुलेमान ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी। पाकिस्तान जेएफ 17 विमान को विकासशील देशों के लिए ‘कम कीमत ’ के लड़ाकू विमान के तौर पर विकसित कर रहा है । बयान में कहा गया है ,‘‘ मौजूदा माहौल में , जब रक्षा बजट घट रहा है और वायुसेनाओं को आधुनिक लड़ाकू विमान हासिल करने में दिक्कतें आ रही हैं तो ऐसे में जेएफ 17 कम कीमत पर बढिया समाधान उपलब्ध कराता है ।’’

sam_shp
14-11-2011, 05:18 PM
मित्र मिडिया से जुड़े इंसान से इससे कम की तो उमीद भी नहीं की जा सकती ,उत्तम सूत्र है.अब तो न्यूज पेपर खरीद ने की जरुरत नहीं है.यहाँ मुफ्त में ही पढ़ लेंगे.
कोटि कोटि धन्यवाद.

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 05:44 PM
भारतीय जूनियर टेबल टेनिस टीम विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली ! भारत ने एकतरफा मुकाबले में मिस्र को 3.0 से हराकर बहरीन में चल रही फोक्सवैगन विश्व जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया का सामना करना है और इस मुकाबले में जीत टीम का पदक सुनिश्चित कर देगी। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सौम्यजीत घोष ने शुयआती मुकाबले में मोहम्मद शोमान की चुनौती को 11.3, 8.11, 11.5, 11.7 से तोड़ते हुए भारत को बढत दिलाई। हरमीत देसाई ने ढीली शुरूआत के बाद ओमार बेदेर को 11.8, 12.10, 11.4 से हराया। घोष की तरह जी साथियान ने भी प्रभावशाली शुरूआत की और शेडी मैग्डी के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीत लिया। वह दूसरे गेम में 9.11 से हार गये। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अगले दो गेम अपने नाम करते हुए 11.4, 9.11, 11.9, 11.8 से जीत दर्ज की।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 06:08 PM
शादी के तुरंत बाद खेलने उतरे अश्विन, ब्रैडमैन क्लब में शामिल


कोलकाता ! आर अश्विन ने भले ही अभी तक एक टेस्ट खेला हो लेकिन वह सर डोनाल्ड ब्रैडमैन समेत उन क्रिकेटरों के समूह में शामिल हो गये हैं जो किसी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान या इससे पहले शादी के बंधन में बंधे हों । पच्चीस वर्षीय आफ स्पिनर अश्विन ने कल सुबह अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन से शादी की और शाम को यह नव विवाहित जोड़ा आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले कोलकाता में भारतीय टीम से जुड़ गया था । अश्विन ने शाम को टीम से जुड़ने के बाद कहा कि वह शादी के अगले दिन टेस्ट खेलने में बिलकुल सहज महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है ।’’ ऐसा पहली बार नहीं है जब शादी के बाद क्रिकेटर खेलने उतरे हों। हाल में भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नयी दिल्ली में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले शादी रचायी थी । इससे पहले ब्रैडमैन ने भी 1932 में ऐसा किया था । सर डान और जेसी ब्रैडमैन ने 30 अप्रैल 1932 को सिडनी में सेंट पाल चर्च में शादी की थी । वर्ष 1969 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन टेस्ट से तीन दिन पहले महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने आस्ट्रेलिया में जन्मीं ग्लेनिथ से शादी की थी जिनसे वह 1967-68 के शुरू में भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मिले थे । राहुल द्रविड़ ने 2003 में नागपुर में डाक्टर विजेता पेंढारकर से विश्व कप के तुरंत बाद शादी की थी जिसमें सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी ।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 06:19 PM
एसी दुकानों में मटन, मुर्गा और मछली की बिक्री शुरू


कानपुर ! वो दिन लद गये जब मीट और चिकेन खाने के शौकीन लोगों को इसे खरीदने के लिये कसाब की दुकानों में लाइन लगानी पड़ती थी। अब लोग कानपुर जैसे मध्यम श्रेणी के शहरों में वातानुकूलित दुकानों में ताजा मटन, चिकेन और फिश वाजिब कीमत में खरीद सकते हैं। चमड़े के सामान बनाने वाली कंपनी जेएस इंटरनेशनल ने ‘फ्रेसको’ ब्रांड नाम से यहां ऐसे सात आउटलेट्स खोले हैं। कानपुर में ऐसे आउटलेट को मिली भारी सफलता के बाद कंपनी अब आसपास के जिलों लखनउ, कन्नौज, उन्नाव और रायबरेली में भी ऐसे आउटलेट खोलने जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इन सभी शहरों में ऐसे आउटलेट खुल जायेंगे जहां एक ही छत के नीचे मटन, चिकन और फिश की सारी किस्में बहुत ही रियायती दामों और साफ सुथरे माहौल में मिलेंगी। जेएस इंटरनेशन के प्रबंध निदेशक जावेद सलोजा ने बताया ‘‘ हमारा मुख्य व्यावसाय डॉग फूड बनाना है, जिसकी आपूर्ति हम विदेशों में करते हैं। डाग फूड के क्षेत्र में कामयाबी के बाद हमने अपने व्यावसाय का विस्तार करने का मन बनाया। इसके बाद हमने ऐसे आउटलेट खोलने की योजना बनाई जो वातानुकूलित हो और जहां साफ सफाई के अलावा स्वस्थ पशुओं का मीट बेचा जाए।’’ उन्होंने बताया कि कानपुर के इन सातों फ्रेसको आउटलेट्स पर रोजाना करीब 1,500 से 2,000 किलो मटन, चिकन और फिश की बिक्री हो रही है। इसके अलावा शादी विवाह और अन्य पाटिर्यो के सीजन में यह बिक्री काफी बढ जाती है। फ्रेसको की सभी दुकानों में ताजा मीट उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिये कंपनी ने उन्नाव जिले में बंथर के पास एक स्लाटर हाउस बनाया है जहां पर्यावरण नियमों का पूूरा ध्यान रखा जाता है तथा बकरा हलाल करने से पहले उसका सरकारी डाक्टरों द्वारा पूर्ण जांच की जाती है। ऐसी ही सावधानी मुर्गे को काटने में भी बरती जाती है।’’ उन्होंने बताया कि मटन, चिकेन और फिश के मीट के अलावा इनके बने कई रेडी टू कुक आइटम भी आउटलेट में उपलब्ध हैं जैसे टिक्की कबाब, सीख कबाब चिकेन बाल, सलामी, बर्गर टिक्की आदि आदि । इन सबमें मसाले आदि पहले से मिले रहते है बस इन्हें ले जाकर फ्राई करके आप सीधे थाली में परोस सकते है।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 06:23 PM
बोपन्ना की युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी

नयी दिल्ली ! भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी ने पेरिस मास्टर्स टेनिस के युगल खिताब की बदौलत आज जारी एटीपी टेनिस युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की। बोपन्ना नवीनतम रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर हैं जबकि उनके जोड़ीदार कुरैशी को भी छह स्थान का फायदा हुआ है और वह उनके एक पायदान आगे हैं। बोपन्ना और कुरैशी ने कल जूलियन बेनेट्यू और निकोलस माहूत की फ्रांस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6.2, 6.4 से हराकर सत्र का तीसरा युगल खिताब जीता था। अन्य भारतीयों में महेश भूपति और लिएंडर पेस क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार हैं। एटीपी की एकल रैंकिंग में भारत के सोमदेव देववर्मन एक स्थान के नुकसान से 84वें पायदान पर हैं। एकल रैंकिंग में शीर्ष पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सर्बिया के नोवाक जोकोविच 13475 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि स्पेन के रफेल नडाल 9375 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ब्रिटेन के एंडी मरे, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के डेविड फेरर का नंबर इसके बाद आता है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा एकल रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 87वें पायदान पर हैं, जबकि युगल रैंकिंग में वह 11वें स्थान पर बरकरार है।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 06:38 PM
अमेरिका में तलाशी की घटना पर कलाम ने कहा, उस बारे में भूल जाइये

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13708&stc=1&d=1321281490

कोलकाता ! न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपनी तलाशी लिये जाने की घटना को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आज कहा कि यह बात करने लायक घटना नहीं है। यहां आईआईएम-सी के एक कार्यक्रम के इतर जब कलाम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में भूल जाइये। यह बात करने लायक घटना नहीं है।’’ अस्सी वर्षीय कलाम की 19 सितंबर को जेएफके हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने दो बार तलाशी ली थी। अधिकारियों ने कलाम के एयर इंडिया के विमान पर चढने से पहले विस्फोटकों की तलाश में उनका जैकेट और जूते तक उतरवा लिये थे। बाद में जब भारत ने उच्चतम स्तर पर विरोध दर्ज कराया तो इस घटना के लिये अमेरिकी अधिकारियों ने कलाम से माफी मांग ली। अप्रैल 2009 में भी अमेरिकी विमानन कंपनी कॉन्टीनेंटल एयरलाइंस के अधिकारियों ने कलाम की तलाशी ली थी। भारत में इस तरह की तलाशी से छूट प्राप्त लोगों की सूची में उनका नाम होने के बावजूद उनकी तलाशी ली गयी।

Dark Saint Alaick
14-11-2011, 07:04 PM
उत्तर कोरिया में विलासिता के सामान से युक्त स्टोर

सोल ! उत्तर कोरिया में राजवंश के प्रति वफादारी बनाये रखने की कोशिश के तहत सत्तारूढ अभिजात वर्ग के लिए राजधानी में विलासिता की सामग्रियों से युक्त एक स्टोर खोला गया है। अधिकारियों ने और रिपोर्टों में आज यह जानकारी दी गयी । नाम न बताने की शर्त पर दक्षिण कोरियाई सरकार के एक अधिकारी ने आज कहा कि फरवरी में ‘पोतोंगकान नाम से खुले इस स्टोर में चैनल और जियोर्जियो अरमानी जैसे प्रमुख ब्रांड के साथ दवाइयां, फर्नीचर और खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है। स्टोर अलग थलग पड़े उत्तर कोरिया के अपनी राजधानी का चेहरा संवारने की परियोजना का हिस्सा है ,जबकि देश के अधिकांश हिस्से भोजन की कमी से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों का कहना है कि एक चौथाई आबादी को तत्काल खाद्य सहायता की जरूरत है। राजधानी के नए चेहरे के निर्माण के कार्य को संस्थापक राष्ट्रपति किम इल सुंग की अप्रैल में पड़ने वाली जन्म की 100 वी वर्षगांठ से पहले पूरा किया जाना है। सोल के विश्लेषकों का कहना है कि नेता किम जोंग इल ‘तोहफे की राजनीति’ से शीर्ष मदद और विलासित पूर्ण अभिजात सामग्रियों के जरिए सत्तारूढ परिवार की वफादारी हासिल करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 03:50 PM
लक्ष्मण ने सन्नी का रिकार्ड तोड़ा, अजहर की बराबरी की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13712&stc=1&d=1321357811


कोलकाता ! वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यहां ईडन गार्डन्स पर अपनी नाबाद 176 रन की पारी के दौरान इस मैदान पर अपने रनों की संख्या 1217 पर पहुंचायी। इससे वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हो गये। लक्ष्मण ने ईडन गार्डन पर अब तक दस टेस्ट मैच की 15 पारियों में 110.63 की औसत से 1217 रन बनाये हैं। इस तरह से वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले भारत की तरफ से यह रिकार्ड सुनील गावस्कर के नाम पर था जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 11 मैच में 1122 रन बनाये हैं। गावस्कर ने इसके अलावा चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भी 1018 रन बनाये हैं। गावस्कर और लक्ष्मण केवल दो भारतीय बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक खास मैदान पर 1000 से अधिक रन बनाये हैं। किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का ओवरआल रिकार्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम पर है जिन्होंने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो में 24 मैच में 2697 रन बनाये हैं। लक्ष्मण ने इसके अलावा ईडन गार्डन पर पांचवां शतक जमाकर हैदराबाद के अपने सीनियर साथी मोहम्मद अजहरूद्दीन की बराबरी भी की। लक्ष्मण का ईडन गार्डन्स पर 110.63 का औसत किसी एक मैदान 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आता है। रिकार्ड डान ब्रैडमैन के नाम पर जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 128.53 की औसत से 1671 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के ही ग्रेग चैपल ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 111.77 की औसत से 1006 रन बनाये हैं।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 04:44 PM
कल से 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है पेट्रोल


नयी दिल्ली ! कल से पेट्रोल के दाम करीब 2 रुपये प्रति लीटर तक घट सकते हैं। जनवरी, 2009 से यह पहली कटौती होगी। वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से पेट्रोल के दाम घटने की प्रबल संभावना है। इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये प्रति लीटर बढा दिए थे।
सार्वजनिक क्षेत्र की एक तेल कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में जिस अवधि को आधार मानकर पेट्रोल का मूल्य तय किया गया था उसके मुकाबले गत तीन नवंबर को पेट्रोल की कीमत करीब 5 डालर प्रति बैरल कम थी। ‘‘चूंकि पेट्रोल की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण खत्म हो चुका है, इसकी दरें वैश्विक दरों के मुताबिक घटती..बढती हैं। हमारा इरादा कीमतों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का है।’’
नवंबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतें औसतन 115.85 डालर प्रति बैरल थीं, जबकि अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में कीमतें औसतन 121.67 डालर प्रति बैरल थीं और इसी मूल्य को देखते हुए 1.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई। इसके अलावा, इस महीने रुपए का औसत भाव 49.20 रुपये प्रति डालर रहा जो अक्तूबर के 49.40 प्रति डालर के मुकाबले अधिक है। तेल कंपनियां पखवाड़े के औसत वैश्विक तेल मूल्यों के आधार पर पेट्रोल के दामों में फेरबदल करती हैं। सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल के मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण हटा लिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ सभी करों को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में कटौती 1.86 रुपये प्रति लीटर की बनती है।’’ हालांकि, करों को ध्यान में रखते हुए यह 2 रुपये प्रति लीटर तक घट सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 3 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 1.80 रुपये प्रति लीटर बढा दी थी। इस साल कीमतों में यह चौथी बार की गई वृद्धि थी।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 07:11 PM
मुफ्त रो धन कोई काम कोनी आवे... :bravo:

छात्र हिमांशु ने सडक पर मिले एक लाख रुपए लौटाए महिला को

झुंझुंनू । राजस्थान में झुंझुंनू जिले के पीलवा गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल की छठी कक्षा का छात्र हिमांशु बाल दिवस के दिन हम उम्र बच्चों के लिये रोल मॉडल बन गया। सोमवार को स्कूल से कुछ दूर सडक पर मिले एक लाख रुपए लौटा कर उसने दिखा दिया कि ईमानदारी सदैव जिन्दा रहती है। तीन घंटे बाद खोये रुपए वापस मिले तो उस महिला की आंखें डबडबा आई। ग्यारह वर्षीय हिमांशु सिलोरिया को स्कूल के रास्ते में 500-500 के नोटों की दो गड्डियां पॉलीथिन थैली में लपेटी हुयी पडी मिली थी।
हिमांशु ने रास्ते में मिले रुपए घर आकर अपनी दादी लक्ष्मी के पास रखे और स्कूल आकर हैडमास्टर कैलाशचंद्र यादव को रास्ते में रपये मिलने की जानकारी दी और इसे मालिक तक पहुंचाने की बात कही।
इस पर कैलाशचन्द्र यादव उसे साथ लेकर उस स्थान पर गए जहां रुपए मिले थे। वहां पूछताछ करने पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि एक महिला रोते हुए घर और स्कूल के बीच बार-बार बेसुध होकर चक्कर काट रही है। इस पर वे कोयली देवी के पास पहुंचे। उससे पूछताछ की गई तो यकीन हो गया कि रपये उसी के है तो उसे स्कूल लाया तथा छात्रों के सामने हिमांशु के हाथों से रुपए कोयली देवी को लौटा दिए गए।
बीलवा निवासी कोयली देवी के पति जयपुर में काम करते है और वह रुपए खेतडी पोस्ट आफिस में जमा करवाने जा रही थी कि रास्ते में गिर गये थे। गुडगांव में एक फैक्ट्री में नौकरी करने वाले घनश्याम सिलोरिया के बेटे हिमांशु के हाथों कोयली को रुपए सौंपे गये तो छात्रों ने तालियां बजाकर उसकी ईमानदारी पर गर्व अनुभव किया। उसकी स्कूल के शिक्षक व गांव वालों ने उसे बधाई दी। हिमांशु से पूछा गया कि सडक पर मिले इतने रपये उसने क्यों लौटा दिये। इस पर कहना था, "मुफ्त रो धन कोई काम कोनी आवे।"

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 07:14 PM
भावरा को मिला चंद्रशेखर आजाद का नाम


भोपाल। देश की आजादी की लडाई में प्राण न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी और शहीदे ए आजम भगत सिंह के सहयोगी चंद्रशेखर आजाद की मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित जन्मभूमि भावरा का नाम बदल करके उनके ही नाम पर चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया गया है। कल यहां इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक विशेष पुस्तकालय जल्द खोला जायेगा जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों का वर्णन करने वाली किताबों का संकलन किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने कहा कि राज्य शासन ने सवा करोड रूपये की लागत से एक चंद्रशेखर आजाद स्मारक बनाने का काम जल्द ही पूरा कर लेगी। नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री मनोहर उंटवाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौ जनवरी 2007 को भावरा का नाम बदल कर चंद्रशेखर आजाद नगर रखे जाने की घोषणा की थी। 23 जुलाई 1906 को जन्मे चंद्रशेखर आजाद को ।926 में लखनऊ के निकट काकोरी रेलवे स्टेशन पर सरकारी खजाने को लूटने और इसी साल अंग्रेज वाइसराय की ट्रेन को बम से उडाने तथा 1928 में लाला लाजपत राय को लाठियों से पीटने वाले अंग्रेज पुलिस अधिकारी सांडर्स की हत्या के मामले जैसे साहसिक कारनामों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है।
समाजवादी विचारों से प्रेरित आजाद के प्रयासों से क्रांतिकारी संगठन हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन. हिसप्रस. की स्थापना हुई। इस संगठन के जरिए देश के क्रांतिकारियों को एकत्र किया गया। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू इसी संगठन से जुडे थे। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्प्रे ड पार्क में पुलिस से घिर जाने के बाद उन्होंने अपने रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर प्राण दे दिये और इस तरह उन्होंने पुलिस के हाथों में जीवित नहीं पडने और 'आजाद' रहने की खुद की बात पर पूरा अमल किया।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 07:35 PM
‘एस्प्रेशन’ को भारत लाई लवाजा, 120 करोड़ का कारखाना लगाया

नयी दिल्ली ! तूरिन के कॉफी ब्रांड लवाजा ने आज अपने प्रीमियम फार्मेट ‘एस्प्रेशन’ को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की है। कंपनी की योजना अगले तीन साल में 30 आउटलेट खोलने की है। भारत में लवाजा की बरिस्ता कॉफी श्रंखला भी है। इसके देश में 160 आउटलेट हैं। कंपनी आंध्र प्रदेश में 120 करोड़ रुपये के निवेश से आंध्र प्रदेश में कॉफी प्रसंस्करण कारखाना लगा रही है। लवाजा एशिया और प्रशांत के निदेशक अटिलियो कापूयानो ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमने भारत में अंतरराष्ट्रीय फार्मेट ‘एस्प्रेशन’ खोलने की घोषणा की है। अगले तीन साल में हम ऐसे 25-30 आउटलेट खोलेंगे।’’ उन्होंने बताया कि एस्प्रेशन के उत्पादों का दाम बरिस्ता से करीब 20 फीसद अधिक है। फिलहाल वैश्विक स्तर पर कंपनी के एस्प्रेशन के 30 आउटलेट हैं।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 07:46 PM
फिर अलग होंगे पेस और भूपति


नयी दिल्ली ! टेनिस स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति के फिर अलग होने की खबरों के बीच अखिल भारतीय टेनिस संघ ने आज इस बारे में नावाकफियत जताई लेकिन कहा कि दोनों को अपने जोड़ीदार चुनने का हक है । ऐसी अटकलें हैं कि पेस और भूपति फिर अलग होने जा रहे हैं । दोनों ने इस साल की शुरूआत में ही साथ खेलना शुरू किया था । मीडिया रपटों में कहा गया है कि दोनों 2012 सत्र से युवा जोड़ीदारों के साथ खेलना चाहते हैं । भूपति डेविस कप के साथी रोहन बोपन्ना के साथ खेलने के इच्छुक हैं । एआईटीए महासचिव अनिल खन्ना ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘मैने रोहन या महेश से ऐसा कुछ नहीं सुना । खिलाड़ियों को अपने जोड़ीदार चुनने का अधिकार है ।’’
भूपति ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि वह और पेस लंदन में 20 नवंबर से सत्र के आखिरी फाइनल में खेलेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह पेस से अलग हो रहे हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसके साथ लंदन में खेल रहा हूं । मैं पुणे से अभी लौटा हूं और अलग होने की खबरों के बारे में नहीं पढा।’’ दोनों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन अगले सत्र , डेविस अप और ओलंपिक में उनके जोड़ीदारों को लेकर सवाल है। खन्ना ने कहा कि डेविस कप और ओलंपिक के बारे में फैसला एआईटीए की चयन समिति लेगी।

Dark Saint Alaick
15-11-2011, 07:48 PM
महंगाई में राहत, पेट्रोल 2.22 रुपये लीटर घटा


नयी दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कुछ गिरावट आने के बाद तेल कंपनियों ने आज करीब तीन साल बाद पेट्रोल के दाम 2.22 रुपये प्रति लीटर घटा दिये। उम्मीद है कि इससे महंगाई से त्रस्त आम आदमियों को दहाई अंक पर पहुंची मुद्रास्फीति के बीच आम आदमी के लिये यह मूल्य कटौती राहत लेकर पहुंची है। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी। महंगाई के कारण आलोचनाएं झेल रही संप्रग सरकार के लिए संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पेट्रोल के दाम में कटौती से कुछ राहत हो सकती है। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में ही पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये लीटर की वृद्धि की थी। विपक्ष और सरकार के घटक दलों ने भी इस वृद्धि पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। तेल कंपनियों के अनुसार इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.64 रुपये से घटकर 66.42 रुपये लीटर रह जायेंगे। इंडियन आॅयल कार्पोरेशन (आईओसी) के अध्यक्ष आर.एस. बुटोला ने कहा ‘‘हाल में दाम बढाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने पर हमें (कर छोड़कर) 1.85 रुपये लीटर का फायदा हुआ। यह लाभ हम उपभोक्ता को पहुंचा रहे हैं।’’ पेट्रोल पर दिल्ली में 20 प्रतिशत वैट लगाने के बाद कुल कमी 2.22 रुपये लीटर होगी। मुंबई में मूल्य में कमी 2.34 रुपये, कोलकाता में 2.31 रुपये और चेन्नई में 2.35 रुपये लीटर होगी।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 03:26 PM
अमेरिकी अदालत ने वाल स्ट्रीट प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराया

न्यूयार्क ! वाल स्ट्रीट प्रदर्शनकारियों को जुकोटी पार्क से बाहर निकालने के स्थानीय प्रशासन के फैसले को न्यूयार्क सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया और कहा कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों को उनके तंबुओं के साथ प्रदर्शन स्थल पर वापस लौटने से रोक सकते हैं। यह फैसला उस घटनाक्रम के कुछ घंटे बाद सुनाया गया, जिसमें पुलिस ने लोअर मैनहैटन के इस मैदान में पिछले दो महीने से डेरा डाले बैठे कम से कम 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके वहां से हटाया। एक संघीय न्यायाधीश ने स्थानीय प्रशासन के हक में फैसला सुनाते हुए कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को उस जगह वापस आने से रोक सकता है। स्टेट सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति माइकल स्टालमैन ने कल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यह फैसला सुनाते हुए कहा कि वह जुकोटी पार्क में जा सकते हैं लेकिन अपने तंबुओं और स्लीपिंग बैग्स के बिना। चार पन्ने के आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को अपने तंबुओं, ढांचों, जेनरेटरों और अन्य सामान के साथ जुकोटी पार्क में बने रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती। न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि दुर्भाग्य से यह पार्क एक ऐसा स्थान बन गया था, जहां लोग प्रदर्शन करने नहीं बल्कि कानून तोड़ने और बाकी लोगों को नुकसान पहुंचाने आते थे और उनके यहां बने रहने से प्रदर्शनकारियों और आसपास रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य और अन्य तमाम तरह के खतरे पैदा होते थे। स्थानीय प्रशासन ने देर शाम पार्क को दोबारा आमजन के लिए खोल दिया।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 03:28 PM
फेसबुक और गूगल ने अमेरिकी पाइरेसी विधेयकों का किया विरोध

वाशिंगटन ! इंटरनेट हैवीवेट कंपनियों फेसबुक, गूगल, ट्विटर तथा याहू ने अमेरिकी कांग्रेस में पेश एक विधेयक ‘ दी स्टाप आनलाइन पाइरेसी एक्ट ’ के खिलाफ मोर्चाबंदी कर ली है । यह विधेयक आनलाइन पाइरेसी से संबंधित बताया जाता है । इन कंपनियों ने कल जारी एक संयुक्त पत्र में कहा कि वे विधेयक के लक्ष्यों का समर्थन करते हैं लेकिन ‘‘दुर्भाग्य से संबंधित विधेयक जिस प्रकार से तैयार किया गया है उससे कानून का पालन करने वाली अमेरिकी इंटरनेट और तकनीकी कंपनियों को नयी अनिश्चित जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा ।’’ कंपनियों ने यह पत्र कांग्रेस और सीनेट की न्यायिक समितियों के लिखा है । पत्र में आगे कहा गया है ,‘‘ हमें इस बात की चिंता है कि ये उपाय हमारे उद्योग के नयी खोज करने और रोजगार सृजन के साफ सुथरे रिकार्ड को गंभीर खतरा पैदा करेंगे । इससे हमारे देश की साइबर सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी।’’ कांग्रेस और सीनेट में पेश किए गए इस संबंध में अलग अलग विधेयक अमेरिकी प्रशासन को उन ‘दुष्ट’ वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिक अधिकार मुहैया कराएंगे जो फिल्मों , टेलीविजन शो तथा संगीत की पाइरेसी करती हैं ।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 04:31 PM
नब्बे के दशक में हर टीम ने की फिक्सिंग : कंडोन

लंदन ! आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के पूर्व प्रमुख पाल कंडोन ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि नब्बे के दशक में हर टीम मैच फिक्सिंग में शामिल थी । कंडोन ने कहा कि मैच फिक्सिंग सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं थी । उन्होंने इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा ,‘‘ नब्बे के दशक के आखिर में टेस्ट और विश्व कप मैच नियमित तौर पर फिक्स होते थे । अस्सी के दशक के आखिर से लेकर 1999 और 2000 तक कई टीमें फिक्सिंग में शामिल थी । फिक्सिंग सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं थी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर अंतरराष्ट्रीय टीम ने कभी ना कभी कुछ ऐसा किया है।’’ कंडोन ने कहा कि उस दौर के खिलाड़ियों को बखूबी पता था कि क्या हो रहा है लेकिन वे चुप्पी साधे रहे। उन्होंने कहा ,‘‘ नब्बे के दशक के आखिर में क्रिकेट खेलने वाली पूरी पीढी को पता था कि क्या हो रहा है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया । जब वे अपने कैरियर को देखते होंगे तो शर्म जरूर आती होगी । आखिरी बार पूरे मैचों या श्रृंखला में फिक्सिंग 2001 में देखी गई जब हम सक्रिय होना शुरू हुए थे।’’ कंडोन ने दावा किया कि यह ब्रिटेन से शुरू हुआ जिसमें काउंटी टीमें दोस्ताना लीग फिक्स कर लेती थी लेकिन यह पैसे के लिये नहीं होता था। उन्होंने कहा ,‘‘यह ब्रिटेन में पुरानी संडे लीग में फिक्सिंग से शुरू हुआ । पूरे सप्ताह काउंटी टीमें काउंटी मैच खेलती थी और रविवार को लीग मैच होता था । उसमें फिक्सिंग दोस्ताना होती थी, पैसे के लिये नहीं बल्कि जगह के लिये। यदि आप टीम ए हैं और संडे लीग में अपने से दमदार टीम से खेलना है और मैं टीम बी का कप्तान हूं और मेरी टीम को कोई मौका नहीं है तो मैं संडे लीग मैच में अधिकतम अंक दिलाने के लिये सौदा कर सकता हूं । काउंटी चैम्पियनशिप में दूसरी टीम को ऐसा ही करना होगा । ये दोस्ताना फिक्सिंग होती थी।’’ आईसीसी ने 2000 में भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई बनाई जब दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग के खुलासों ने विश्व क्रिकेट ने झकझोर दिया था।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 04:50 PM
एप्पल ने आर्थर को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13779&stc=1&d=1321447798

सैन फ्रांसिस्को ! एप्पल ने आर्थर लेविंसन को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। लेविंसन की नियुक्ति स्टीव जाब्स के निधन से रिक्त हुए पद पर हुई है। जाब्स का पिछले महीने निधन हो गया था। लेविंसन 2000 में एप्पल के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे। इसी तरह वाल्ट डिज्नी के सीईओ राबर्ट इगेर को निदेशक बनाया गया है। इन नियुक्तियों की घोषणा कल गई।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 04:52 PM
ट्राई इस महीने जारी करेगा शिकायत निपटान दिशा-निर्देश


नयी दिल्ली ! दूरसंचार नियामक ट्राई उपभोक्ता शिकायत निपटान दिशा-निर्देश इस माह के अंत तक जारी कर सकता है। इससे ग्राहकों को दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ मामलों के निपटान में मदद मिलेगी। ट्राई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हम उपभोक्ता शिकायत निपटान दिशा-निर्देश इस माह के अंत तक लाने की प्रक्रिया में हैं। इससे ग्राहकों को बेहतर तरीके से दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ मामलों के निपटान में मदद मिलेगी।’’ दूरसंचार नियामक ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिये उपभोक्ता संरक्षण तथा निपटान के बारे में दिशानिर्देश का मसौदा जारी किया था। इसमें उनकी समस्याओं के समय पर निपटान की जरूरत पर बल दिया गया था। विनियामक ने दूरसंचार संरक्षण अधिनियम के तहत प्री-पेड ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही सभी सेवा प्रदाताओं से प्रस्तावित नियमन के क्रियान्वयन के 60 दिन के अंदर शिकायत केंद्र स्थापित करने को कहा है। ये केंद्र क्षेत्रीय भाषाओं में ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा ट्राई ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि कंपनियां ग्राहकों को सामान्य सूचना देने के लिये अलग नंबर उपलब्ध कराएंगी। ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को अलग टॉल-फ्री नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा है जिसपर दूसरे नेटवर्क से भी बातचीत हो सके। शिकायत केंद्रों तक पहुंचने के लिये कोई शुल्क नहीं लेने का भी प्रस्ताव किया गया है।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 05:55 PM
दुनिया के शीर्ष धावक भाग लेंगे दिल्ली हाफ मैराथन में


नयी दिल्ली ! दुनिया के नंबर चार और दो बार के चैंपियन डेरिबा मर्गा सहित दुनिया के चोटी के धावक 27 नवंबर को यहां होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेंगे। इथोपियाई मर्गा ने इससे पहले 2008 और 2009 में इस मैराथन में भाग लिया था और दोनों बार वह चैंपियन रहे थे। उन्होंने 2008 में 59.15 मिनट में दूरी तय की जो अब भी इस मैराथन का रिकार्ड है। वह इथोपिया, कीनिया, तंजानिया और इरीट्रिया के चोटी के उन नौ धावकों की अगुवाई करेंगे जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय एक घंटे से भी कम है। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कीनिया के ज्योफ्री मुताई हालांकि इस बार इसमें भाग नहीं लेंगे और उनकी अनुपस्थिति में युवा सैमी कितवारा कीनिया की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा कीनिया के स्टीफन किबिवोट, और फिलिमोन लिमो, मार्क किपटू और इमुनुएल बेट, इथोपिया के लेलिसा डेसिसा और तिलाहुन रेगासा पर भी नजर रहेगी। महिला वर्ग में भी असेलफेच मेजिया ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है। महिलाओं में इथोपिया की मेरिमा मोहम्मद और विश्व हाफ मैराथन की पूर्व रजत पदक विजेता अबेरू केबेडे भी अपनी चुनौती पेश करेंगी।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 06:12 PM
चंद्रपाल के भारत के खिलाफ 2000 रन पूरे

कोलकाता ! वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने आज अपनी नाबाद पारी के दौरान भारत के खिलाफ 2000 रन पूरे किये गये। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे और वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज हैं। चंद्रपाल के नाम पर अब भारत के खिलाफ 23 मैच की 40 पारियों में 2012 रन दर्ज हैं जिसमें सात शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं। वेस्टइंडीज के ही क्लाइव लायड ने भारत के खिलाफ 28 मैच की 44 पारियों में सर्वाधिक 2344 रन बनाये हैं। उन्होंने सात शतक और 12 अर्धशतक लगाये हैं। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियादाद (2228 रन) और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2011) ने भी भारत के खिलाफ 2000 से अधिक रन बनाये हैं।

Dark Saint Alaick
16-11-2011, 06:52 PM
व्हाइट हाउस की खिड़की में मारी गई गोली बरामद


वाशिंगटन ! व्हाइट हाउस की खिड़की के बाहर मारी गई गोली को बरामद कर लिया गया है और अमेरिकी ‘सीक्रेट सर्विस’ ने जांच शुरु कर दी है। वाशिंगटन के एक समाचार चैनल के मुताबिक जांच में व्हाइट हाउस के बाहर बरामद हुई एक अन्य गोली की जांच भी जाएगी। पहली गोली को खिड़की के बैलेस्टिक शीशे ने ऐतिहासिक इमारत के शीशे के बाहर ही रोक दिया था। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ रहते हैं। चैनल ने कहा कि शुक्रवार रात को हुई घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने जांच में गोलियां बरामद की। शुक्रवार को व्हाइटहाउस के पास गोलियों की आवाजें सुनी गईं थीं। बहरहाल अब तक जांच एजेंसियां व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी से इन गोलियों का संबंध नहीं जोड़ पाएं हैं। गोलीबारी के मामले में पुलिस 21 वर्षीय एक संदिग्ध आॅस्कर ओर्टेगा हेर्नाडेज की तलाश कर रही है। चैनल ने बताया कि गोलियां कल बरामद हुईं।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 04:16 PM
टैगोर की अज्ञात नोटबुक की अमेरिका में होगी नीलामी


न्यूयॉर्क ! सुप्रसिद्ध भारतीय कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की एक नोटबुक को अगले महीने यहां सॉथबीज में नीलामी के लिए रखा जाएगा। इस पुस्तक में गुरूदेव की कविताएं और अन्य रचनाएं हैं जिन्हें बाद में प्रकाशित किया गया। वर्ष 1928 की इस नोटबुक के बारे में पहले जानकारी नहीं थी जिसमें 12 कविताएं हैं और बंगाली में लिखे कई गीत भी हैं। पुस्तिका में टैगोर की कुछ प्रकाशित रचनाओं का कच्चा मसौदा भी है। नोटबुक की नीलामी 13 दिसंबर को होगी और इसके डेढ लाख से ढाई लाख डॉलर में बिक्री का अनुमान है। टैगोर ने 1930 के दशक की शुरूआत में एक पारिवारिक मित्र को नोटबुक भेंट की थी जहां से यह प्राप्त हुई है। सॉथबीज ने कहा, ‘‘अद्भुत लेखक टैगोर को अपने समय की महान साहित्यिक विभूतियों में एक माना जाता है।’’ इस नोटबुक में लिखे दो गीतों को बाद में नृत्यनाटिका ‘चित्रांगदा’ में शामिल किया गया जिसकी पहली बार प्रस्तुति 1892 में की गयी थी। इसके अलावा तीन अन्य गीतों को टैगोर के गीत संग्रह ‘गीतोबितान’ में शामिल किया गया जिसका प्रकाशन 1931 में किया गया था।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 04:49 PM
विश्व चैम्पियनशिप में यिफान से हारी हम्पी


तिराना ! ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को महिला विश्व चैम्पियनशिप की तीसरी बाजी में चीन की गत चैम्पियन यिफान होउ ने हरा दिया । दस बाजियों के मैच की पहली दो बाजियों में फार्म में लग रही हम्पी ने गलत दाव खेला जिसका यिफान ने तुरंत फायदा उठा लिया । अब चीन की यह खिलाड़ी 2.1 से आगे है । सात बाजियां शेष रहते हम्पी पर काफी दबाव होगा । उसे यिफान को मात देने के लिये नयी रणनीति तलाशनी होगी । दो लाख यूरो की इस चैम्पियनशिप की चौथी बाजी दूसरे विश्राम दिवस से पहले खेली जायेगी । हम्पी को लगातार दो बाजियां काले मोहरों से खेलनी है ।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 04:51 PM
भारत में हमारी टीम का व्यवहार असंतुलित था : फ्लावर


लंदन ! इंग्लैंड के क्रिकेट कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि हाल में भारत दौरे पर उनकी टीम का बर्ताव असंतुलित था क्योंकि उन्होंने अति आक्रामकता बरती थी जो टीम की नीति के खिलाफ थी । इंग्लैंड की टीम वनडे टूर पर सभी पांच मैच गंवा बैठी थी जिसके बाद उसके मैदान पर आक्रामक व्यवहार की काफी कड़ी आलोचना हुई थी । फ्लावर ने ‘द डेली मेल’ से कहा, ‘‘हां, हम अति आक्रामक थे, निश्चित रूप से । हम संतुलन नहीं बना पाये थे लेकिन अब इसे ठीक कर लिया जायेगा । खिलाड़ियों ने एक दूसरे को प्रेरित किया लेकिन यह अत्यधिक हो गया और यह हमारे समूह की मजबूती का हिस्सा है । लेकिन इस श्रृंखला में हम इसमें संतुलन नहीं बना सके। मैंने अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को कहते सुना कि छींटाकशी भारतीय खिलाड़ियों को उनकी सहजता के स्तर से बाहर निकालने का प्रयास था ताकि वे कुछ गलती करें । लेकिन यह टीम की नीति नहीं थी । हमें अपनी भूमिका को गंभीरता से लेना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि हमारा बर्ताव संतुलित था।’’ फ्लावर ने ग्रीम स्वान की आलोचना की जिन्होंने अपनी आत्मकथा मे टीम के अपने साथी केविन पीटरसन पर अप्रिय टिप्पणी की थी।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 04:55 PM
बर्लुस्कोनी के लिखे प्रेम गीतों का एलबम होगा रिलीज


लंदन ! इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के करीब एक हफ्ते बाद सिल्वियों बर्लुस्कोनी स्वरचित प्रेम गीतों के अपने हालिया एलबम को रिलीज करेंगे। ब्रिटिश अखबार डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार 75 वर्षीय बर्लुस्कोनी ने ‘ट्रू लव’ नामक एलबम के लिए दो साल तक गीत लिखे हैं।

उनके लिखे 11 गीतों को नियोपॉलिटन गायक मारियानो एपिसेला ने गाया है। उन्होंने पहले भी इसी तरह के एलबम के लिए बर्लुस्कोनी के साथ काम किया है।

एपिसेला ने कहा, ‘‘एलबम मंगलवार को बाजार में आएगा। सभी को बर्लुस्कोनी ने लिखा है और मैंने संगीत दिया है।’’

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 06:09 PM
कल से शुरू होगी देश की सबसे लंबी ट्रेन सेवा

गुवाहाटी ! एक नयी साप्ताहिक ट्रेन ‘विवेक एक्सप्रेस’ देश के सबसे लंबे रेलमार्ग असम के डिब्रूगढ और तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बीच कल से चलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता एस हाजोंग ने यहां बताया कि केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री पवन सिंह घाटोवार इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा करेंगे।

यह ट्रेन 82.30 घंटे में 4286 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। हर शनिवार को डिब्रूगढ से रात पौने बारह बजे यह रवाना होगी और बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर कन्याकुमार पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन हर शनिवार को कन्याकुमारी से अपराह्न दो बजे रवाना होगी और बुधवार को तड़के साढे तीन बजे डिब्रूगढ पहुंचेगी।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 06:44 PM
ब्रिटिश काउन्सिल भारत-वेल्श सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत बनाएगा


तिरुवनंतपुरम ! ब्रिटिश काउन्सिल ने भारतीय भाषाओं और वेल्श के बीच साहित्यिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत बनाने के लिए कई कार्यक्रमों की परिकल्पना की है।

काउन्सिल के भारत के निदेशक रॉब लिन्स ने यहां कहा, ‘‘भारत वेल्स लेख श्रृंखला परियोजना के हिस्से के तौर पर कई सफल कार्यशालाओं के बाद साहित्यिक, अनुवाद और भाषाई विविधता पर ध्यान केंद्रित कर सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढाने के लिए भारत में यह सहयोग जारी रहेगा।’’

वेल्स से अनेक लेखक हे फेस्टिवल केरल में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश की राजधानी में हैं। इसमें दुनियाभर की साहित्यिक हस्तियां हिस्सा लेती हैं। फेस्टिवल से पहले चार वेल्श कवि सियान मेलनजेल डिफिड, रॉबर्ट मिनहिनिक, ट्विम मोरिज और यूरिग सैलिसबरी यहां मलयालम कवि के सच्चिदानंदन, हिंदी कवयित्री अनामिका, बांग्ला कवि संपूर्ण चटर्जी और कवयित्री तथा अनुवादक अनीता थंपी के साथ सहयोग करने के लिए यहां आए थे।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 07:02 PM
मोटोरोला मोबिलिटी के शेयरधारकों ने गूगल के साथ विलय प्रस्ताव को मंजूरी दी


न्यूयार्क ! मोटोरोला मोबिलिटी होल्डिंग्स के शेयरधारकों ने इंटरनेट कंपनी गूगल के साथ 12.5 अरब डालर में प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी। मोटोरोला मोबिलिटी के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय झा ने बयान में कहा कि गूगल के साथ प्रस्तावित विलय पर हुए मतदान में 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों ने पक्ष में मतदान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा गूगल के साथ मिलकर काम करने को लेकर नजरिया सकारात्मक है...।’’ इससे पहले, अगस्त में गूगल ने कहा कि वह मोटोरोला मोबिलिटी को 12.5 अरब डालर में खरीदेगी। इंटरनेट कंपनी का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है। मोटोराला मोबिलिटी स्मार्टफोन, टैबलेट तथा वायरलेस एसेसरीज समेत अन्य चीजें बनाती है। गूगल और मोटोरोला दोनों की भारत में अच्छी मौजूदगी है। मोटोराला को अधिग्रहण सौदा 2012 तक पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, यह कई शर्तों और जरूरी मंजूरी पर निर्भर करता है।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 07:17 PM
सायना हारी, हांगकांग ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त


हांगकांग। देश की नंबर एक और चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल, अजय जयराम और एम.वी. गुरसाई दत्त की आज यहां क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही भारत की हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई है। सायना को सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टाइन बौन ने लगातार गेमों में 16-21, 15-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। कुल 29 मिनट तक चले इस मैच में सायना ने पांच स्मैश लगाए, जबकि बौन ने सात स्मैश झोंके। दोनों खिलाडियों के बीच यह कुल चौथा मुकाबला था जिसमें तीन बार जीत डेनिश खिलाडी को नसीब हुई है। हालांकि इस वर्ष इंडोनेशियन ओपन में सायना ने बौन को 21-19, 21-19 से हराया था, लेकिन इस बार वह उनसे पार नहीं पा सकी।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 07:50 PM
वालस्ट्रीट प्रदर्शन के दो महीना पूरा होने पर प्रदर्शनकारियों ने मनाया ‘डे आफ एक्शन’


न्यूयार्क ! अमेरिका में ‘आक्यूपाय वाल स्ट्रीट’ आंदोलन के दो महीना पूरा होने पर प्रदर्शनकारियों ने आज का दिन ‘डे आफ एक्शन’ के रूप में मनाया और करीब 300 प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तारी दी। प्रदर्शनकारियों के दिन की शुरूआत न्यूयार्क शेयर बाजार के पास पुलिस के साथ संघर्ष के साथ हुई। उन्होंने दिन के अंत में बु्रकलिन पुल पर हाथों में मोमबत्ती लेकर जुलूस निकाला। तीन दिन पहले प्रदर्शनकारियों के मुख्यालय जुकोट्टी पार्क में पुलिस द्वारा छापा मारे जाने के बावजूद अडिग प्रदर्शनकारियों ने अपने दिनभर के एजेंडे को घोषित किया था । प्रदर्शन की शुरूआत न्यूयार्क शेयर बाजार की तरफ प्रदर्शन करते हुए और व्यापारियों को परिसर में घुसने से रोकते हुए किया । हाथों में बैनर लिये और नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी न्यूयार्क पुलिस विभाग के सदस्यों के साथ भिड़ गये । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिये लाठियां भांजी और भीड़ को सड़क से दूर रखने का प्रयास किया । पुलिसकर्मियों ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया किया कि प्रदर्शनकारी शेयर बाजार के कार्य को प्रभावित नहीं कर सकें । जैसे जैसे दिन चढा प्रदर्शनकारी सबवे में प्रवेश कर गये और 16 सबवे पर ‘कब्जा’ कर लिया । उन्होंने यात्रियों के बीच पर्चे बांटे । पुलिसकर्मी और खोजी कुत्ते मेट्रो स्टेशन पर तैनात किये गये जबकि पुलिस वैन ने सड़कों को घेर लिया और आसमान में हेलीकाप्टर मंडरा रहे थे । हजारों प्रदर्शनकारी और कामगार उसके बाद यूनियन स्क्वायर पर इकट्ठा हो गये और ‘शहर को बंद करो’, ‘ब्लूमबर्ग सावधान जुकोट्टी पार्क हर जगह है’ के नारे लगाने लगे । वे इस बात की चर्चा कर रहे थे कि किस तरह कारपोरेट नीतियों ने 99 प्रतिशत जनता को प्रभावित किया है । पुलिस ने कहा है कि करीब 300 लोग गिरफ्तार किये गये हैं । उन्होंने बताया कि दिनभर चले इस विरोध प्रदर्शन में सात अधिकारी और 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गये ।

Dark Saint Alaick
18-11-2011, 08:37 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम दूरसंचार घोटाले में दोषी ठहराए गए


नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्री रहे सुखराम को एक निजी दूरसंचार फर्म से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने के बाद उसे सरकार को बढ़ी हुई दर पर केबल की आपूर्ति करने का लुभावना अनुबंध देने के 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराया गया है। विशेष न्यायाधीश आर. पी. पांडेय ने 84 वर्षीय सुखराम को अनुबंध देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भी दोषी ठहराया है। उन्हें क्या सजा दी जाए, इस पर न्यायाधीश कल फैसला कर सकते हैं। भ्रष्टाचार का यह मामला 1996 का है। उस वक्त सुखराम केंद्रीय दूरसंचार मंत्री थे। उन्होंने एक निजी फर्म हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड (एचटीएल) को दूरसंचार मंत्रालय को साढ़े तीन लाख कंडक्टर किलोमीटर (एलसीकेएम) पॉलीथीन इंसुलेटेड जेली फील्ड (पीआईजेएफ) केबल की आपूर्ति करने के लिए 30 करोड़ का ठेका दिया था। सुखराम के खिलाफ एचटीएल अध्यक्ष देविंदर सिंह चौधरी के साथ मुकदमा चलाया जा रहा था। चौधरी की मुकदमे के दौरान ही मृत्यु हो गई थी। न्यायाधीश ने कहा कि सुखराम ने फर्म (एचटीएल) पर कृपादृष्टि करने के एवज में चौधरी से कानूनी वेतन के अतिरिक्त (अवैध) पारितोषण भी हासिल किया।
अदालत ने बचाव पक्ष की उन दलीलों को खारिज करते हुए सुखराम को दोषी ठहराया, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने एचटीएल को भारी वित्तीय लाभ पहुंचाया होता, तो वह मात्र तीन लाख रुपए की राशि नहीं लेते। अदालत ने कहा कि इस दलील में कोई दम नहीं है। एएसजे पांडेय ने अपने 188 पन्नों के आदेश में कहा कि अभियोजन पक्ष का यह कहना नहीं है कि सुखराम को करोड़ों रुपए के सौदे में सिर्फ इतनी ही राशि मिली। अभियोजन पक्ष का कहना है कि जो तीन लाख रुपए उनके पास से बरामद किए गए वह रिश्वत का धन था। उन्होंने कहा कि यह सामान्य जानकारी की बात है कि कोई प्रत्यक्ष सबूत पाना तब वस्तुत: असंभव है जहां रिश्वत देने वाले और रिश्वत लेने वाले व्यक्ति ने साथ मिलकर काम किया हो। सुखराम को दोषी ठहराते हुए न्यायाधीश ने कहा कि यद्यपि सुखराम और चौधरी के बीच साजिश की बात को साबित करने के लिए कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है, लेकिन यह ज्ञात तथ्य है कि साजिश अकेले में और गोपनीय तरीके से रची जाती है और उसके लिए प्रत्यक्ष सबूत विरले उपलब्ध होंगे। अदालत ने कहा कि तथ्य और परिस्थितियां दर्शाती हैं कि डी. एस. चौधरी (मृत) की सुखराम के साथ निकटता होने की वजह से मेसर्स एचटीएल उनकी सर्वाधिक पसंदीदा विक्रेता थी। अदालत ने बचाव पक्ष की उस दलील को भी स्वीकार करने से मना कर दिया कि सह आरोपी चौधरी की मृत्यु के बाद सुखराम को साजिश के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
न्यायाधीश ने कहा कि उनकी (सुखराम के वकील) दलील में कोई आधार नहीं है। यह कहना पर्याप्त है कि आरोपी की मृत्यु से सिर्फ उसके खिलाफ मामला खत्म होता है, जो लंबित था, लेकिन यह उस अपराध को कम नहीं करता जो कथित तौर पर उसने अपने सह आरोपी के साथ मिलकर किया था। अदालत ने गौर किया कि सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश में सुखराम के आवास की तलाशी ली थी, जहां से 1.16 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। अदालत ने कहा कि विभाग के एक अधिकारी द्वारा 8 अक्तूबर 1995 में तैयार किए गए नोट में एचटीएल और अन्य फर्म की संदिग्ध स्थिति का उल्लेख किया गया था और यह प्रस्ताव दिया गया था कि फर्म को उसकी क्षमता से अधिक केबल की आपूर्ति का ठेका नहीं दिया जाए, लेकिन उसके बावजूद सुखराम ने एचटीएल को अतिरिक्त केबल की आपूर्ति के लिए अनुबंध देने का आदेश दिया था।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 03:45 PM
1996 का दूरसंचार घोटाला

सुखराम ने मांगी सजा में रियायत

नयी दिल्ली ! पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम ने आज दिल्ली की एक अदालत से अपनी उम्र के आधार पर सजा में रियायत की मांग की जबकि सीबीआई ने उन्हें ‘आदतन अपराधी’ करार देते हुए उन्हें अधिकतम सजा देने की मांग की है। सुखराम (86) को वर्ष 1996 में एक निजी फर्म को ठेका देने के लिए तीन लाख रूपये की रिश्वत लेने का दोषी ठहराया गया है। उन्हें पीवी नरसिंह राव मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग कर एक निजी कंपनी हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड (एचटीएल) को पॉलीथीन इन्सुलेटेड जेली फिल्ड (पीआईजेएफ) के 3.5 लाख कंडक्टर किलोमीटर 9एलसीकेएम) केबल की दूरसंचार विभाग को आपूर्ति के लिए 30 करोड़ रूपये का ठेका देने का दोषी ठहराया गया है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया गया। इन प्रावधानों के तहत उन्हें अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है। अदालत सजा पर अपना फैसला दोपहर दो बज कर तीस मिनट पर सुना सकती है। सुखराम की ओर से उनके वकील ने विशेष न्यायाधीश आर सी पांडेय से कहा ‘‘मेरी उम्र 86 साल है और मैं पिछले 12 से 13 साल से सुनवाई का सामना कर रहा हूं। उम्र अधिक होने के कारण मुझे बीमारियां हैं और मेरी पत्नी का देहांत हो चुका है। इसलिए मेरी सजा में रियायत बरती जाए।’’
सुखराम की ओर से उनके वकील ने कहा ‘‘यह ऐसा मामला नहीं है जहां सरकार ने अपना कोई धन गवांया हो। सीबीआई का कहना है कि उन्होंने (सुखराम ने) रिश्वत ली लेकिन सरकार के कोष को कोई नुकसान नहीं हुआ।’’ इस पर सीबीआई के अभियोजक ने कहा कि सुखराम ‘आदतन अपराधी’ हैं क्योंकि उन्हें दो अन्य मामलों में भी सजा हो चुकी है और वह रियायत के हकदार नहीं हैं। उम्र के मुद्दे पर सीबीआई के वकील ने कहा ‘‘उम्र हमेशा विचारणीय होती है लेकिन अदालत को यह भी देखना चाहिए कि आरोपी ने जब अपराध किया था तब उसकी उम्र क्या थी। बहरहाल, वर्तमान में हर मामले में सुनवाई में दस से 15 साल लगते हैं और यह दलील दोषी ठहराये जाने के बाद उचित नहीं है कि उम्र को देखते हुए सजा में रियायत दी जानी चाहिए।’’ सीबीआई ने यह भी कहा ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह सांसद और मंत्री थे और उन्होंने जनता के साथ विश्वासघात किया।’’ सरकारी खजाने को नुकसान न होने संबंधी सुखराम की दलील पर सीबीआई ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के लोकसेवक के दुराचार से निपटने संबंधी प्रावधानों में कहा गया है कि आरोपी द्वारा आर्थिक लाभ लिए जाने से सरकारी कोष को नुकसान होता है।
वर्ष 1998 में दाखिल आरोपपत्र में सीबीआई ने सुखराम पर एचटीएल को केबल आपूर्ति के लिए उसे ठेका देने का आरोप लगाया था। सुखराम के साथ साथ एचटीएल के अध्यक्ष देविंदर सिंह चौधरी के खिलाफ भी मुकदमा चला था। चौधरी की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई। वर्ष 2009 में सुखराम को 4.15 करोड़ रूपये की बेहिसाब संपत्ति रखने का दोषी ठहराया गया। वर्ष 2002 में उन्हें उपकरणों की आपूर्ति से सरकारी कोष को 1.66 करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचाने के एक अन्य मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत तीन साल की सजा सुनाई गई। उन पर हैदराबाद की एडवांस रेडियो मास्ट्स कंपनी के रामा राव को लाभ पहुंचाने का आरोप था। वह इन दिनों जमानत पर हैं। सात बार विधायक और तीन बार सांसद रह चुके सुखराम को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। वर्ष 1997 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस का गठन किया। 24 मार्च 1998 में प्रेम कुमार धूमल नीत भाजपा एचवीसी सरकार में वह कैबिनेट में शामिल किए गए। लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों में आरोप तय होने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:01 PM
सुखराम को 1996 के दूरसंचार घोटाला मामले में पांच साल की सजा


नयी दिल्ली ! पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को 1996 में एक निजी फर्म को ठेका देने के लिए तीन लाख रूपये की रिश्वत लेने का दोषी ठहराते हुए दिल्ली की एक अदालत ने पांच साल की सजा सुनायी है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश आर पी पांडेय ने 86 वर्षीय सुखराम पर चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। सुखराम पी वी नरसिंह राव सरकार में दूरसंचार मंत्री थे। सीबीआई के अभियोजक ने कहा कि सुखराम को हिरासत में लिया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्हें तीन साल से ज्यादा की सजा सुनायी गयी है, इस वजह से अभियुक्त को कानूनी जमानत नहीं दी जाएगी। सुखराम को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत कल दोषी ठहराया गया था। इन प्रावधानों के तहत अधिकतम सात साल की सजा का प्रावधान है। सुखराम को दूरसंचार मंत्री पद पर रहते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग कर निजी कंपनी हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड को पॉलीथीन इन्सुलेटेड जेली फिल्ड के 3.5 लाख कंडक्टर किलोमीटर केबल की दूरसंचार विभाग को आपूर्ति के लिए 30 करोड़ रूपये का ठेका देने का दोषी ठहराया गया है।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:03 PM
अदालत परिसर में सुखराम पर हमला


नयी दिल्ली ! पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को भ्रष्टाचार के मामले में आज यहां विशेष सीबीआई न्यायाधीश द्वारा पांच साल की जेल की सजा सुनाने एवं उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश के महज कुछ देर बाद एक व्यक्ति पर उन पर रोहिणी के अदालत परिसर में हमला किया। हालांकि 86 वर्षीय सुखराम के साथ आए कुछ लोगों ने हमलावर हरविंदर सिंह की पिटाई की और उसके बाद पुलिस ने उसे आसानी से पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावार ने सुखराम पर लात घूंसा चलाया। उसके पास कोई हथियार नहीं था। सुखराम को हिरासत में लेने के कुछ ही देर बाद यह घटना घटी। तेरह साल की लंबी सुनवाई के दैरान वह जमानत पर बाहर थे। वह पी वी नरसिंह राव मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्री थे।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:04 PM
तिहाड़ की एक ही जेल में होंगे सुखराम और राजा

नयी दिल्ली ! टेलीकाम घोटाला मामले में आज पांच साल के कारावास की सजा पाने वाले पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए राजा के साथ तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखा जाएगा।

तिहाड़ जेल के उपमहानिरीक्षक आर एन शर्मा ने कहा कि वर्ष 1996 के दूरसंचार घोटाले के मामले में दोषी सुखराम को तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखा जाएगा।

इस जेल में टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के संबंध में गिरफ्तार एक अन्य पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा इस साल 17 फरवरी से बंद हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘सुखराम को जेल नंबर एक में रखा जाएगा। पूर्व मंत्री को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।’’

सुखराम को उनके कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरूपयोग करने का दोषी पाया गया।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:37 PM
भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख बलात्कार के मामले में गिरफ्तार


अंबाला ! दिल्ली पुलिस ने भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को कल दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और आज यहां उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शांडिल्य को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने अंबाला पुलिस को इस गिरफ्तारी की सूचना दी। उसके बाद अंबाला पुलिस कल रात उन्हें दिल्ली से यहां लाई। पुलिस उपायुक्त शशांक आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंबाला में बलदेवनगर थाने में शांडिल्य के खिलाफ बलात्कार का एक मामला लंबित है और स्थानीय अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। अंबाला पुलिस पिछले कुछ दिनों से उन्हें ढूंढ रही थी।’’ पंजाब की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शांडिल्य ने नौकरी दिलाने का वादा कर उसका बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:40 PM
सिंगापुर में नेहरू की प्रतिमा स्थापित


सिंगापुर, 19 नवंबर :भाषा: भारत सिंगापुर के मजबूत संबंधों को प्रतीक देते हुए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आवक्ष-प्रतिमा यहां बनाई गई है । चीन के पूर्व राष्ट्रपति देंग शिआओपिंग सहित दुनिया के दिग्गज व्यक्तियों की प्रतिमा की बगल में इस आवक्ष प्रतिमा का निर्माण किया गया है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान ‘फ्रेंड्स आॅफ आवर शोर’ नामक श्रृंखला के तहत निर्मित इस प्रतिमा का यहां अनावरण करेंगे । 2004 से शुरू हुई इस श्रृंखला में अभी तक यहां चार प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है । पोलिश अंग्रेजी लेखक जोसेफ कॉनरैड (2004), आधुनिक वियतनाम के राष्ट्रपिता हो चि मिन्ह (2008), फिलीपीन के क्रांतिकारी नेता जोस रिजाल (2008) और देंग (2010) की प्रतिमाएं यहां स्थापित की गई हैं । भारत सिंगापुर संबंधों में नेहरू के दिए योगदान के सम्मान में यह प्रतिमा स्थापित की गई है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने 330 गुणा 460 गुना 510 मिलीमीटर आकार वाली इस आवक्ष प्रतिमा के निर्माण के लिए शिल्पकार विमान बोस को नियुक्त किया था । सिंगापुर नदी से लगे एशियन सिविलाइजेशन संग्रहालय में यह श्रृंखला स्थित है । यह इलाका ऐतिहासिक है क्योंकि आधुनिक सिंगापुर का निर्माण यहीं से शुरू हुआ ।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 05:53 PM
'आक्यूपाई वॉल स्ट्रीट' आंदोलन ने पकड़ी गति


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13857&stc=1&d=1321710740

न्यूयार्क। आक्यूपाई वॉल स्ट्रीट से जुड़े लोगों ने शुक्रवार के दिन को आंदोलन के लिए ‘ऐतिहासिक’ बताया। इस आंदोलन में विश्व भर के हजारों लोग सड़कों पर उतरे। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आंदोलन के दो महीने पूरे हो जाने पर 32 हजार 500 लोग ‘फोले स्क्वायर’ पर जमा हुए। आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दुनिया भर में करीब 30 शहरों में प्रदर्शन हुए हैं। इन प्रदर्शनों को मीडिया ने भी भरपूर कवरेज दिया । न्यूयार्क के समाचार पत्र प्रदर्शनों और झड़पों की खबरों से अटे रहे। हालांकि पंजीवाद के विरोध में चल रहे इस आंदोलन के भविष्य को लेकर चिंता भी जताई जा रही है।

प्रदर्शनकारियों में शामिल हुयी एनी हैथवे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13858&stc=1&d=1321710740

आक्यूपाई वाल स्ट्रीट प्रदर्शनकारियों में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची में अब हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एनी हैथवे का नाम भी शामिल हो गया है। उन्हें प्रदर्शन में भाग लेते हुए देखा गया है। ई-आनलाइन के मुताबिक ‘डेविल वीयर्स प्रादा’ स्टार बिग एप्पल में रहती हैं। सितंबर में शुरू हुए इस अभियान में अब तक पेन बैडगलेय, रसेल ब्रांड, रसेल सिमोन और कैने वेस्ट जैसे मशहूर हस्तियों के पद चिह्नों पर चलते हुए हैथवे भी इसमें शामिल हो गई हैं। इस अभियान के दो महीने पूरा होने पर 17 नवंबर को एक प्रदर्शन किया।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 06:06 PM
अमेरिका में लोकप्रिय हो रहा है भरतनाट्यम : रमा वैद्यनाथन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13861&stc=1&d=1321711578

शिकागो। नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन का कहना है कि भरतनाट्यम अमेरिका में खासा लोकप्रिय होता जा रहा है ओर दूसरी पीढी के बच्चे इस पारंपरिक भारतीय नृत्यकला में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।
स्कोकी पब्लिक लाइब्रेरी में बीती रात नृत्य प्रस्तुत करने वाली रमा ने कहा कि अधिक रूचि पैदा हो रही है क्योंकि दूसरी पीढ़ी के बच्चे बड़े हो रहे हैं और आपको मालूम है कि उन्हें नृत्य सिखाया जाता है । वे यहां नृत्य कक्षाओं में जाते हैं । उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रोफेशनल शो में ले जाता चाहते हैं। खासकर उन नृत्य प्रदर्शनों में जहां कलाकार भारत से आते हैं । यहां भी ढेर सारे अच्छे नृत्य शिक्षक हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क, बोस्टन और कैलीफोर्निया में ढेर सारे शो करने वाली नृत्यांगना ने कहा कि उनकी ख्वाहिश कश्मीरी कवयित्री ललेशवरिहर की कविताओं को अपने नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त करने की है।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 06:12 PM
उमर ने लाइन में लगकर कराया ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण


जम्मू ! दूसरों के लिए उदाहरण पेश करते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए यहां क्षेत्रीय यातायात कार्यालय के बाहर लाइन में लगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उमर आज सुबह बिना पूर्व सूचना के लाइसेंस कार्यालय पहुंचे और अपने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए वह अन्य लोगों के साथ पंक्तिबद्ध हुए। उन्होंने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री के लाइसेंस का उनके दौरे के बगैर भी नवीनीकरण हो सकता था लेकिन उमर ने जन सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए इस मौके को चुना। आरटीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागरिक आम लोगों की तरह उमर को इंतजार करते हुए देखकर आश्चर्यचकित हो गये। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उमर ने इस दौरान लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कई विषयों पर बातचीत की।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 07:24 PM
सुलभ सौन्दर्य प्रतियोगिता

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13870&stc=1&d=1321716232

नयी दिल्ली । स्वच्छता के क्षेत्र के देश के सबसे बडे गैर सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के सहयोग से मैला ढोने की प्रथा से मुक्त कराई गई महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में शामल करने के इरादे से आयोजित पहली सौंदर्य प्रतियोगिता 'न्यू प्रिंसेस 2011' का प्रथम पुरस्कार आज इंदिरा अठवान ने जीता इस प्रतियोगिता की पहली उपविजेता डाली कुमारी और तुलसी दूसरी उपविजेता रहीं। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया ने प्रथम पुरस्कार विजेता को दो लाख रपये नकद देकर और स्वर्ण मुकुट पहनाकर तथा पहली उपविजेता को एक लाख नकद और चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया । तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को पचास हजार की नकद राशि तथा रजत मुकुट पहनाया गया । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती और विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल की ओर से सौंदर्य प्रतियोगिता कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी आयोजन भारतीय समाज में जारी जाति और वर्ग भेद के खिलाफ लडाई में विजय के प्रतीक के तौर पर किया गया । डा. पाठक के सहयोग से अलवर और टोंक की इन महिलाओं को मैला ढोने की प्रथा से मुक्त कराया गया और अब वे समाज के लिए रोल माडल बन चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 08:20 PM
ब्रिटेन भारतीय व्यंजन बनाना सिखाएगा


लंदन ! क्या कोई ब्रिटेनवासी किसी भारतीय बावर्ची की तरह दाल तड़का या मुर्ग मसाला बना सकता है?

भारतीय व्यंजनों को पसंद करने वाले अनेक ब्रिटिश प्रेमी ऐसा कर सकते हैं लेकिन अब डेविड कैमरून की सरकार चाहती है कि ब्रिटिश नागरिकों को भारतीय व्यंजन बनाना सिखाने के लिए एक कालेज स्थापित किया जाए ताकि तीन अरब पाउंड वाले भारतीय भोजन उद्योग में उन्हें नौकरियां मिल सकें।

तथ्य यह है कि भारतीय व्यंजनों को परोसने वाले अनेक रेस्टोरेंट बंद हो रहे हैं क्योंकि गृह मंत्रालय ने भारतीय उप महाद्वीप से बावर्चियों की सेवाएं लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है जबकि सही प्रशिक्षण दिये जाने के बाद इस उद्योग में लाखों बेरोजगार ब्रिटिश नागरिकों को लगाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:05 PM
रक्षा क्षेत्र को संसद के प्रति जवाबदेह होना चाहिए : कैग


नयी दिल्ली ! नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने आज कहा कि कुछ संवेदनशील मामलों को छोड़कर सशस्त्र बलों की छवि आदर्श स्थिति के करीब है। राय ने हालांकि रक्षा क्षेत्र की संसद के प्रति जवाबदेही की वकालत की क्योंकि वह सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल करता है और वह दूसरों से अलग नहीं है। उन्होंने यहां एडमिरल आर डी कोठारी की स्मृति में ‘सशस्त्र बलों में सुशासन, जवाबदेही और सत्यनिष्ठा’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में कहा कि रक्षा क्षेत्र में गोपनीयता जन आलोचना और जवाबदेही से बचने का बहाना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र सबसे अलग नहीं है। वह भी जनता के पैसे का इस्तेमाल करता है और उसे भी संसद के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। उन सभी सरकारी कार्यालयों के कामकाज का निरीक्षण किसी भी लोकतांत्रिक संस्था की मौलिक जरूरत है जो सार्वजनिक राशि का इस्तेमाल करते हैं।’’ इस दलील पर कि रक्षा एक संवेदनशील विषय है और उसका कामकाज सार्वजनिक कार्यक्षेत्र में नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘गोपनीयता की सीमा संतुलित होनी चाहिए। पारदर्शिता की कमी से किसी भी प्रतिष्ठानान में भ्र्रष्टाचार, धोखधड़ी और अधिकार के दुरुपयोग को बढावा मिलता है। वहीं दूसरी ओर पारदर्शिता से जवाबदेही में बढेगी और नीतिगत फैसलों में आने वाली परेशानी भी नहीं आएगी।’’

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:06 PM
संकट से घिरे स्पेन में दक्षिणपंथी भारी जीत की ओर

मेड्रिड ! आर्थिक संकट से जूझ रहे स्पेन में कल होने वाले चुनाव में दक्षिणपंथी भारी जीत की ओर अग्रसर हैं। सत्तारूढ सोशलिस्ट को मतदान से पहले सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों और ऋण पत्रों के बाजारों में आए तूफान का सामन करना पड़ा है। ओपिनियन पोल में पापुलर पार्टी के नेता मारियानो राजोय को भारी बहुमत से जीतता दिखाया गया है।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:14 PM
पैंसठवीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण के साथ कर्नाटक शीर्ष पर

रांची ! कर्नाटक पैंसठवीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में आज यहां चौथे दिन पांच और स्वर्ण पदक जीतकर कर्नाटक पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और तालिका में उसने अन्य टीमों के मुकाबले अजये बढत बना ली है। पैसठवीं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में आज चौथे दिन की स्पर्धाएं समाप्त होने तक कर्नाटक 18 स्वर्ण नौ रजत और नौ ही कांस्य पदक जीतकर कुल 36 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। अपनी जलपरी रिचा मिश्रा के चलते पुलिस दूसरे स्थान पर है, जिसने कुल पांच स्वर्ण पदक, चार रजत और दो कांस्य पदक के साथ 11 पदक अपने नाम किये है। पुलिस दल द्वारा जीते गये पांचों स्वर्ण पदक रिचा मिश्रा ने जीते है। पदक तालिका में रेलवे स्पोर्टस बोर्ड चार स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य के साथ कुल 15 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है। तालिका में दो स्वर्ण, दस रजत और सात कांस्य पदकों के साथ कुल 19 पदक जीतकर महाराष्ट्र चौथे स्थान पर और दो स्वर्ण दो रजत और चार कांस्य के साथ कुल आठ पदक जीतकर तमिलनाडु पांचवे स्थान पर बना हुआ है। गोवा एक स्वर्ण एक रजत के साथ छठें स्थान पर और गुजरात एक स्वर्ण और दो कांस्य के साथ सातवें स्थान पर है। सेना तीन कांस्य पदक के साथ आठवें हरियाणा एक कांस्य के साथ नवें और बंगाल भी एक कांस्य पदक के साथ संयुक्त रूप से नवें स्थान पर है।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:16 PM
तहरीर चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प


काहिरा ! मिस्र की राजधानी काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक पर आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। सरकारी समाचार एजेंसी मेना के मुताबिक पुलिस के जवान आज सुबह तहरीर चौक पहुचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां झड़प हुई। मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने बताया कि लगभग 200 प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:34 PM
भारत की लौह महिला और महान नेता श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयन्ती पर आज देशभर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ! समाधि स्थल पर स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13872&stc=1&d=1321731195

Dark Saint Alaick
19-11-2011, 11:37 PM
इंदिराजी की जयन्ती पर राजधानी में एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई ! प्रदर्शित दुर्लभ चित्रों का अवलोकन करती राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13873&stc=1&d=1321731395

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:07 PM
खेमेबंदी करने वालों का लक्ष्य आक्युपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन को धूमिल करना : रिपोर्ट


न्यूयार्क ! अमेरिका में खेमेबंदी करने वाली एक शीर्ष फर्म ने 850,000 डालर में वित्तीय उद्योग से समझौता किया है जिसके तहत वह आॅक्युपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन के बारे में नकारात्मक प्रचार करेगी। एमएसएनबीसी टेलीविजन की खबर में कहा गया है कि वाशिंगटन की प्रख्यात लॉबिंग फर्म ‘क्लार्क लाइटेल गेडुल्डिग एंड क्रैनफोड’ ने अपने लैटरहैड पर अपनी एक उपभोक्ता ‘अमेरिकन बैंकर्स एसोसिएशन’ (एबीए) को एक ज्ञापन दिया है। इसमें उससे ‘आक्युपाई वाल स्ट्रीट’ पर ‘प्रतिकूल अनुसंधान’ करने को कहा गया है ताकि इस विरोध और इसके राजनीतिक समर्थकों के खिलाफ नकारात्मक प्रचार किया जा सके। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यह आंदोलन वाल स्ट्रीट के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों दलों के राजनीतिज्ञों का समर्थन कमजोर कर सकता है। चार पृष्ठ के इस ज्ञापन को उन राज्यों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है जहां वर्ष 2012 के चुनावों के नतीजे वित्तीय क्षेत्र को गहरे तक प्रभावित कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:08 PM
काली मिर्च के स्प्रे से जुड़े वीडियो के बाद विश्वविद्यालय ने शुरू की जांच


सैन फ्रांसिस्को ! एक आनलाइन वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से बैठ कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर काली मिर्च का स्प्रे करते हुए दिखाया गया है । पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रदर्शनकारी अपने चेहरे को ढके हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आते-जाते कई लोग पुलिस अधिकारी से ऐसा नहीं करने को कह रहे हैं । यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया की चांसलर लिंडा कैटेही ने कहा कि वह इस मामले की जांच के लिए एक कार्यबल गठित कर रही हैं । दूसरी ओर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इस घटना के चलते चांसलर के इस्तीफे की मांग की है । चांसलर ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाले गए एक संदेश में कहा है, ‘‘वीडियो में दिखाए गए दृश्य से हम स्तब्ध रह गए हैं । इसने कई सवाल पैदा कर दिए हैं कि हम इस तरह की स्थितियों से किस तरह निपटें ।’’ विश्वविद्यालय में यह प्रदर्शन ‘आक्युपाइ वॉल स्ट्रीट’ आंदोलन के समर्थन में हुआ था । इस वीडियो के सामने आने के बाद छात्रों और शिक्षकों समेत पूरे परिसर में विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है ।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:11 PM
‘आक्युपाइ डीसी’ आंदोलन के समर्थकों ने स्कूल की इमारत पर किया कब्जा

वाशिंगटन ! ‘आक्युपाइ डीसी’ आंदोलन के समर्थकों के एक समूह ने वाशिंगटन में कई घंटे तक एक पुराने स्कूल की इमारत को अपने कब्जे में रखा । पुलिस कुछ घंटों बाद इन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा सकी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 100 प्रदर्शनकारी फ्रैंकलिन स्कूल की इमारत के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे । इस स्कूल का इस्तेमाल अब बेघरों के लिए आश्रय स्थल के रूप में होता है । इन प्रदर्शनकारियों ने हाथों में एक बैनर लिया हुआ था, जिस पर लिखा था कि यह ‘इमारत सामुदायिक नियंत्रण वाली सार्वजनिक संपत्ति’ है । कई घंटे बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया । एक प्रदर्शनकारी को पुलिस वाहनों के रास्ते में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया ।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:16 PM
सिंगापुर ने सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थाई सदस्यता का किया समर्थन


सिंगापुर ! भारत के बढते प्रभाव और अहमियत की प्रशंसा करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई सदस्यता का यह कह कर समर्थन किया है कि भारत को एशिया की प्रगति और स्थिरता में खासा योगदान देना है ।

ली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के सम्मान में आयोजित भोज में कहा, ‘‘जैसे-जैसे भारत प्रगति कर रहा है, इसका प्रभाव और अहमियत भी बढ रही है ।’’

उन्होंने कहा कि सिंगापुर का ध्यान ‘‘इस बात की ओर है कि भारत वैश्विक मामलों में और सक्रिय भूमिका निभाए । हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन करते हैं ।’’

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत को ‘‘एशिया की स्थिरता और प्रगति में खासा योगदान देना है’’, ली ने कहा, ‘‘भारत एशिया के क्षेत्रीय ढांचे का अहम भाग है और आसियान का एक महत्वपूर्ण वार्ता सहयोगी भी ।’’

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को व्यापक और आपस में लाभ पहुंचाने वाला बताते हुए आशा जताई कि यह सहभागिता आने वाले सालों में और मजबूत होगी ।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनमोहन ने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को बहुत अहम मानता है ।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:17 PM
नौ दिसंबर से शुरू होगी भारत-चीन वार्षिक रक्षा वार्ता


नयी दिल्ली ! भारत और चीन के बीच नौ दिसंबर से वार्षिक सैन्य वार्ता (एडीडी) शुरू होगी, जिसमें दोनों पक्ष संयुक्त सैन्य अभ्यास फिर से शुरू करने और अपनी सीमा से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां बताया, ‘‘दिल्ली में आयोजित होने वाली एडीडी में दोनों पक्ष सैन्य अभ्यास फिर शुरू करने पर अंतिम फैसला लेंगे।’’ उन्होंने बताया कि पहले यह वार्ता अगले साल जनवरी में कराने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे दिसंबर में ही करने का फैसला किया गया। इस वार्ता में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भारतीय पक्ष की अगुवायी करेंगे, जबकि पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। पिछले दौर की एडीडी जनवरी 2010 में बीजिंग में आयोजित हुई थी। गौरतलब है कि अगस्त 2010 में चीन की ओर से एक वरिष्ठ भारतीय सैन्य कमांडर को बीजिंग के आधिकारिक दौरे पर जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद भारत ने चीन के साथ सैन्य आदान-प्रदान निलंबित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 05:59 PM
सोने ने सरकार को किया ‘मालामाल’


नयी दिल्ली ! पिछले दो साल में सरकार के पास मौजूद सोने का मूल्य 1,00,000 करोड़ रुपये बढ गया है। सोने की कीमतों में जोरदार उछाल तथा नवंबर, 2009 में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से की गई 200 टन सोने की खरीद ने सरकार को ‘मालामाल’ कर दिया है। आईएमएफ से खरीदे गए सोने का दाम ही 30,000 करोड़ रुपये बढ चुका है। जिस समय सरकार ने यह खरीद की थी, उस वक्त सोना 15,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। आज सोने के भाव लगभग दोगुना हो चुके हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के पास विदेशी मुद्रा भंडार के रूप में रखा गया सोना ही इस समय 557.7 टन पर पहुंच चुका है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय बैंक के पास रखे गए सोने का मूल्य नवंबर, 2009 में 50,718 करोड़ रुपये था, जो आज की तारीख में 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव के हिसाब से 1,60,000 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। हालांकि, रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार 11 नवंबर, 2011 को उसके पास सोने का भंडार 1,31,442 करोड़ रुपये (26.9 अरब डालर) का था। रिजर्व बैंक के पिछले माह जारी एक परिपत्र के अनुसार वह सोने की और खरीद करेगा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश का कुल स्वर्ण भंडार 557.7 करोड़ टन का है। यह दुनिया में दसवें नंबर है। हालांकि यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का मात्र नौ प्रतिशत है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका के पास सोने का भंडार 8,133.5 टन का है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। उसके कुल भंडार में सोने का हिस्सा 75 प्रतिशत का है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव इस समय 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस समय 1,720 डालर प्रति औंस पर है, जो रुपये में करीब 30,000 रुपये प्रति दस ग्राम बैठता है। सितंबर के पहले सप्ताह में सोना 1,921 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया था। इसी माह घरेलू बाजार में सोना अपनी अब तक की सर्वकालिक उंचाई 29,440 रुपये प्रति दस के स्तर पर चला गया था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जुलाई से सितंबर की तिमाही में सोने की मांग में छह प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:02 PM
अचल संपत्ति रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति नहीं होगी


नयी दिल्ली ! भारतीय पुलिस सेवा के उन अधिकारियों के बारे में अपना रूख कड़ा करते हुए सरकार ने कहा है कि अगले साल 31 जनवरी तक अचल संपत्ति रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति नहीं दी जाएगी । रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले आईपीएस अधिकारियों को सतर्कता अनुमति नहीं दिये जाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है । वर्ष 2010 में 713 अधिकारियों ने केंद्र सरकार के पास संपत्ति रिटर्न दाखिल नहीं किया था जिसको देखते हुए मंत्रालय ने यह फैसला किया है ।

किसी भी अधिकारी के लिये पदोन्नति या देश के अंदर और बाहर प्रतिनियुक्ति के काम पर भेजे जाते समय सतर्कता अनुमति लेना आवश्यक होता है । राज्य सरकारों को कई स्मरण पत्र भेजे जाने के बावजूद अब ऐसे अधिकारियों का नाम गृहमंत्रालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है । चार नवंबर को गृहमंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके कैडर के आईपीएस अधिकारी अपना अचल संपत्ति रिटर्न 31 जनवरी 2012 तक दाखिल करें ।

मंत्रालय ने राज्यों को पत्र भेजे थे जिसमें कहा गया कि प्रत्येक आईपीएस अधिकारी इस आशय का फार्म भरकर अपने कामकाज के आकलन की रिपोर्ट के साथ उसे नत्थी कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे । इस सूची में अनुमोदित 3393 अधिकारियों का करीब 20 प्रतिशत है जिसमें कुछ राज्य पुलिस प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं । सूची में बिहार सबसे उपर है जहां अनुमोदित 156 अधिकारियों में से 85 ने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है । जबकि आंध्र प्रदेश ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है जहां 185 अधिकारियों में से मात्र सात ने अपना अचल संपत्ति रिटर्न दाखिल नहीं किया है । उत्तर प्रदेश में 335 आईपीएस अधिकारी अनुमोदित हैं जिसमें से 79 ने रिटर्न दाखिल नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:05 PM
धर्म परिवर्तन के मामले में श्रीनगर में गिरिजाघर का पास्टर गिरफ्तार


श्रीनगर ! जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुस्लिम युवकों को ईसाई बनाने के आरोप में आॅल इंडिया सेंट्स चर्च के एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पास्टर सी.एम खन्ना को कल देर रात राम मुंशी बाग इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। खन्ना के खिलाफ कल शाम स्थानीय पुलिस थाना में आरपीसी की धाराओं 153-ए और 295-ए के तहत मामले दर्ज किए गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को इस मसले पर कई जगहों पर हुए प्रदर्शन के बाद यह कार्रवाई हुई। पिछले महीने एक वीडियो में कथित तौर पर खन्ना को कम से कम छह मुस्लिम और एक हिंदू युवक का धर्म परिवर्तित करते हुए दिखाया गया था। खन्ना शुक्रवार को इस्लामी विद्वानों के एक समूह के समक्ष पेश हुए और इस्लामी अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में खन्ना ने इन आरोपों का खंडन किया, लेकिन सबूत दिखाए जाने पर इसे स्वीकार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘खन्ना ने कहा कि उन्होंने अब तक 15 युवकों का धर्म परिवर्तन कराया है और वह जल्द ही इसकी जानकारी देने के लिए तैयार हैं।’’

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:07 PM
पाकिस्तान 1700 शब्दों को मोबाइल फोन के संदेश में इस्तेमाल पर लगाएगा रोक

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान का संचार नियामक मोबाइल फोन के संदेश में आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर कल से रोक लगाने वाला है, जिसके बाद लोग अपने एसएमएस में ‘गे और लेस्बियन’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

यह शब्द करीब 1700 उन शब्दों और शब्दावली में शामिल हैं, जिसे पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने आपत्तिजनक माना है। वह चाहता है कि मोबाइल फोन के आपरेटर इस तरह के शब्दों वाले ‘एसएमएस’ को रोक दे।

दूरसंचार आपरेटरों को इन शब्दों वाले मोबाइल फोन संदेशों को 21 नवंबर से रोकने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, इस कदम की पाकिस्तान के इंटरनेट फोरम और ट्विटर जैसे माइक्रो ब्लागिंग साइट ने कटु आलोचना की है।

चूंकि प्राधिकरण ने अंग्रेजी और उर्दू के इन शब्दों की सूची कुछ दिन पहले जारी की थी। इसमें अंग्रेजी के 1106 और उर्दू की 586 शब्दावली शामिल है।

अंग्रेजी की शब्दावली में चार अक्षर वाले 148 शब्द हैं। इनमें एथलीट फूट, डिपोजिट, ब्लैक आउट, ड्रंक, जिसस क्राइस्ट, होस्टेज और मर्डर जैसे शब्द शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:09 PM
‘आदिवासियों के रॉबिन हुड’ की याद में लगेगा हर बरस मेला


इंदौर ! देश की आजादी के गुमनाम नायकों की इतिहास में ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की मुहिम के तहत मध्यप्रदेश सरकार ‘जननायक’ टंट्या भील की शहादत की याद में इंदौर जिले के पातालपानी में चार दिसंबर से मेले की सालाना परंपरा शुरू करेगी। अधिकारियों के मुताबिक यह जतन आदिवासियों के क्रांतिकारी, मगर लम्बे समय तक उपेक्षित रहे उस किरदार को इतिहास के पन्नों में उसकी जायज जगह दिलाने का है जो गुलाम भारत में आखिरी सांस तक फिरंगी सत्ता से लोहा लेता रहा था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद टंट्या के समाधि स्थल पर हर साल मेला लगाने के सिलसिले में पिछले वर्ष घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि शहीद की याद में यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर पातालपानी में भव्य मेले की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजो ने टंट्या को मृत्युदंड दिया था। इसके बाद उनका शव पातालपानी के रेलवे स्टेशन के पास मिला था। इस जगह पर उनकी समाधि बनी हुई है, जहां उन्हें ‘सलामी’ देने के मकसद से कुछ पलों के लिये रेलगाड़ियां रोकी जाती हैं।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:13 PM
हाथियों की संख्या 28,000 पहुंची, 15 साल में बढे 2,000


नयी दिल्ली ! देश में पिछले 15 साल में हाथियों की संख्या 2,000 और बढ कर अब उनकी कुल संख्या लगभग 28,000 हो गई है । वन और पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई है । हालांकि मंत्रालय के पास हाथियों की मौत और उनके गुमशुदा होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है । साल 2007 की गणना के मुताबिक देश के विभिन्न अभयारण्यों में हाथियों की संख्या 27,669 से 27,715 थी, जबकि 1993 में यह संख्या 25,604 थी । इनमें से सबसे ज्यादा 14,005 हाथी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं। हाथियों की संख्या की गणना हर पांच साल में की जाती है । ऐसी पिछली गणना 2007 में हुई थी। मंत्रालय ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हाथियों की मौत या उनके लापता होने से जुड़ी जानकारी मंत्रालय के पास नहीं है।’’ केंद्र सरकार ने 12 प्रदेशों को ‘प्रोजेक्ट एलिफेंट’ के तहत हाथियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगभग 1,250 करोड़ रुपये जारी किए हैं । इनमें से कर्नाटक को 220 करोड़, तमिलनाडु को 170 करोड़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को 140-140 करोड़ रुपये दिए गए हैं ।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:28 PM
दिग्विजय पर बाबा रामदेव ने किया हमला

मिर्जापुर ! योगगुरु बाबा रामदेव ने मैच फिक्सिंग के ताजा आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस सांसद पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन का बचाव करने वाले पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए आज कहा कि सियासत में कुछ ऐसे ‘चरित्रहीन’ लोग हैं, जो हर बुरे आदमी को अच्छा होने का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं।

भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत मिर्जापुर पहुंचे रामदेव ने संवाददाताओं से बातचीत में दिग्विजय द्वारा अजहरुद्दीन का बचाव किये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘‘राजनीति में कुछ ऐसे चरित्रहीन लोग हैं जो हर बुरे आदमी को अच्छा होने का प्रमाणपत्र दे रहा है और सच्चे, देशभक्त तथा ईमानदार लोगों को ठग बता रहे हैं। देश उन्हें सबक सिखाएगा।’’

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली ने भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान और मौजूदा कांग्रेस सांसद अजहरुद्दीन पर वर्ष 1996 में हुए विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में शायद फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था। इस पर दिग्विजय ने अजहरुद्दीन का बचाव करते हुए इसके पीछे राजनीतिक साजिश का अंदेशा जाहिर किया था।

योगगुरु ने कांग्रेस के एक अन्य महासचिव राहुल गांधी पर भी कड़े प्रहार किये। उन्होंने कहा ‘‘राहुल प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जबकि वह इस दौड़ से बाहर हैं। जो नेता काला धन वापस लाएगा और भ्रष्टाचार को मिटाएगा, वही प्रधानमंत्री बनेगा। कांग्रेस के पास अभी यह काम करने का मौका है मगर वह ऐसा नहीं कर रही है।’’

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 06:43 PM
विदेशी कंपनियों में अस्थायी नियुक्तियों की पहली पसंद भारतीय


मुंबई ! विदेशी कंपनियों में अस्थायी नियुक्तियों के लिए अनुभवी भारतीय पहली पसंद के रूप में उभर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कम लागत की वजह से भी भारतीय विदेशी कंपनियों की पसंद हैं।

जीआई स्टाफिंग सर्विसेज के प्रबंधक सम्राट रॉय ने कहा, ‘‘भारत अस्थायी नियुक्तियों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है, खासकर आईटी क्षेत्र में। यह चलन एक दशक पहले शुरू हुआ था और पिछले चार-पांच साल में इसने रफ्तार पकड़ी है। शुरुआत में कंपनियां सिर्फ नए लोगों को लेती थीं, अब वे अनुभवी कर्मियों की भी भर्ती कर रही हैं।’’

रॉय के मुताबिक, इस तरह चलन एशिया प्रशांत क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की नियुक्तियां विनिर्माण, खुदरा, वाहन, स्वास्थ्य सेवा और बैंकिंग क्षेत्र में अस्थायी नौकरियां मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों द्वारा अस्थायी नियुक्तियों में करीब 45 फीसद का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी कर्मियों के बराबर पैकेज दिया जाता है, क्योंकि उन्हें सीमित अवधि के लिए काम करना होता है।

रॉय ने कहा कि भारत से जाने वाले कर्मचारियों को भी दैनिक आधार पर आवास और अन्य भत्तों के साथ इतना ही वेतन मिलता है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति शैक्षिक योग्यता के बजाय प्रतिभा के आधार पर की जाती है।

एक्जिक्यूटिव सर्च फर्म ग्लोबलहंट के निदेशक सुनील गोयल ने कहा कि लातिनी अमेरिका और अफ्रीकी देशों केन्या, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका के अलावा सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया जैसे एशियाई देशों से भी स्थायी नौकरियों की मांग आ रही है।

गोयल ने कहा, ‘‘विदेशी परियोजना में 10 से 15 फीसद भारतीय कर्मचारी अस्थायी तौर पर काम करते हैं। आगामी वर्षों में इसमें 15 से 20 फीसद का इजाफा होने की उम्मीद है।’’

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 07:16 PM
मैक्सिकी उपन्यासकार डेनियल सादा का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13880&stc=1&d=1321802168

मैक्सिको सिटी ! मैक्सिको के बहुचर्चित उपन्यासकार एवं कवि डेनियल सादा का शनिवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। सादा का निधन उन्हें एवं एक अन्य उपन्यासकार होसे आगस्टीन को संयुक्त रूप से राष्टÑीय कला एवं विज्ञान पुरस्कार मिलने की घोषणा होने के कुछ घंटे बाद हुआ। वह गुर्दे की बीमारी से पीडित चल रहे थे। मैक्सिको के ललित कला संस्थान की प्रमुख टेरेसा विसेनसियो ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्हें उनकी पीढी का एक बेहद ख्यातिप्राप्त लेखक बताया। उन्होने कहा, सादा के लेखन में मैक्सिको का लोकजीवन प्रतिबिंबित होता था। उनके लेखन में तुकान्तता भी भरपूर थी और वाक्य विन्यास भी सुगठित रहता था।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 07:21 PM
बनारस घराने के खलीफा पंडित शारदा सहाय का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13881&stc=1&d=1321802457

नयी दिल्ली ! बनारस घराने के खलीफा पंडित शारदा सहाय का आज लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। बनारस घराने के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पंडित शारदा सहाय का आज लंदन में एक अस्पताल में निधन हो गया। वह करीब एक महीने से अधिक समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं। वह काफी लंबे समय से लंदन में ही रह रहे थे। बनारस घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन मिश्र ने ‘भाषा’ को बताया कि कि बनारस घराने की स्थापना पंडित रामसहाय ने की थी। शांता महाराज और किशन महाराज के बाद पंडित सहाय का निधन बनारस घराने के लिए अपूरणीय क्षति है।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 07:32 PM
गूगल के सह-संस्थापक ने विकीमीडिया को दिया 500,000 डालर का दान


न्यूयार्क ! गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन और उनकी पत्नी ने विकीमीडिया फांउडेशन को 500,000 डालर दान दिया है। विकीमीडिया फाउंडेशन ने बयान में कहा कि ब्रिन और उनकी पत्नी एनी वोसिकी ने फाउंडेशन को 500,000 डालर का अनुदान दिया है। ब्रिन और उनकी पत्नी स्वयं वोसिकी फाउंडेशन चलाते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कदम का मकसद लोकप्रिय आनलाइन इनसाइक्लोपीडिया विकीपीडिया को विज्ञापन से मुक्त बनाये रखना है। विकीमीडिया ने कोष जुटाने के लिये 16 नवंबर को अभियान शुरू किया और उसी दौरान यह दान आया। विकीमीडिया फांउडेशन के कार्यकारी निदेशक एस गार्डनर ने कहा, ‘‘विकीपीडिया इसी प्रकार काम करता है, लोग इसका उपयोग करते हैं और वे इसे पसंद करते हैं। इसीलिए वे इसके लिये दान देकर हमारी मदद करते हैं ताकि यह उनके लिये और दुनिया में सभी के लिये मुफ्त उपलब्ध रहे।’’

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 07:35 PM
तहरीर चौक पर खूनी तकरार, दो की मौत, सैकडों घायल


काहिरा ! मिस्र में सैन्य शासकों से लोकतांत्रिक सरकार को शक्तियां स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ऐतिहासिक तहरीर चौक पर प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच संघर्ष में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि सैकडों घायल हो गये हैं। 50 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गुरुवार की रात से ही तहरीर चौक पहुंचने लगे थे लेकिन शनिवार को पुलिस ने इनमें से लगभग 100 प्रदर्शनकारियों के तंबू उखाड दिये जिसके बाद दोनों पक्षों में झडप हो गयी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीमेंट के टुकडे पुलिस पर फेंके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर रबड की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में दो की मौत हो गई। देश की सरकारी संवाद समिति मेना ने स्वास्य मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि 676 घायलों को अस्पताल लाया गया है जबकि गोली लगने के कारण गंभीर रुप सें घायल 23 वर्षीय अहमद महमूद ने अस्पताल में दम तोड दिया।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 07:44 PM
मोबाइल वीडियो में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली शख्सियत रहे जगजीत सिंह


नयी दिल्ली ! स्वतंत्र मोबाइल वीडियो सेवा वूक्लिप की ताजातरीन ग्लोबल वीडियो इनसाइट्स रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्यिसत रहे।

गौरतलब है कि गायक का निधन गत दस अक्तूबर को 70 वर्ष की आयु में हो गया था। जगजीत सिंह की सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली गजलों में ‘झुकी झुकी सी नजर’, ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’, ‘तुम को देखा तो ये खयाल आया’, ‘कोई फरियाद’ और ‘आप आये जनाब बरसों में’ रहीं।

अपने दौर के सर्वाधिक पसंदीदा और सफल गजल गायक जगजीत सिंह का कैरियर पांच दशकों का था जिसमें उनकी 80 अलबम शामिल हैं। सबसे ज्यादा खोजे जानी वाली वीडियो में दूसरे पायदान पर विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ रही। वूक्लिप के अनुसार, इस फिल्म में मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी और फिल्म की प्रेरणा रही दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता को भी लोगों ने सर्च किया।

Dark Saint Alaick
20-11-2011, 08:04 PM
14 वरिष्ठ नागरिकों को मिले अपने लिव-इन पार्टनर


अहमदाबाद ! अहमदाबाद में बुजुर्गों के लिए रिश्ते तय करने के लिए हुई एक अनोखी बैठक में आज सात जोड़ों ने अपने लिए साथी खोज लिया। सातों जोड़े लिव-इन रिश्ते में रहेंगे।

पालदी स्थित मेहदी नवाज जंग हॉल में इस अनोखे बैठक के लिए पूरे देश से 300 से ज्यादा पुरूष और 70 महिलाएं आयी थीं। असम से लेकर दिल्ली तक से आए इन प्रतिभागियों की उम्र 50 से 83 वर्ष के बीच थी।

‘बिना मूल्य अमूल्य सेवा (वीएमएएस)’ ने इस ‘वरिष्ठ नागरिक लिव-इन रिश्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया था।

वीएमएएस के नाटु पटेल ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन में आए सात जोड़ों ने साथ रहने का फैसला किया है। यह एक अच्छी शुरूआत है।’’

पटेल ने कहा कि इस विचार उस वक्त दिमाग में आया जब उच्चतम न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा कि लिव-इन रिश्ते अवैध नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में सभी जोड़ों के साथ संपर्क में रहेगी ताकि दोनों में से किसी का शोषण न हो सके।

Dark Saint Alaick
21-11-2011, 03:48 PM
शांति पुरस्कार के लिए नामांकित हुई स्वात घाटी की जांबाज़ लड़की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13883&stc=1&d=1321876038

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में स्वात घाटी की 13 साल की मलाला यूसुफजई को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इस जाबांज लड़की ने तालिबान के तुगलकी फरमानों से जुड़ी दर्दनाक दास्तानों को महज 11 साल की उम्र में अपनी कलम के जरिए लोगों के सामने लाने का काम किया है। मलाला उन पीड़ित लड़कियों में शामिल थी, जो तालिबान के फरमान के कारण लंबे समय तक स्कूल जाने से महरूम रह गई। दो साल पहले स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी का तुगलकी फरमान जारी किया था। इस दौर के अपने अनुभवों के आधार पर इस लड़की ने बीबीसी उर्दू सेवा के लिए एक डायरी लिखी।

मलाला आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसने 42 देशों की 93 प्रतिभागियों को मात देकर वर्ष 2011 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार का नामांकन हासिल किया है। इस पुरस्कार का एलान आज किया जाएगा। अगर मलाला यह पुरस्कार जीतती है तो उसे नोबेल पुरस्कार विजेता डेसमंड टूटू यह सम्मान देंगे। उसके साथ चार अन्य लड़कियों को भी नामांकित किया गया है। मलाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे चार अन्य बहादुर लड़कियों के साथ नामांकित किया गया है। मैं मिशेला नामक उस लड़की से प्रभावति हूं, जो शारीरिक अक्षमता के बावजूद बाल अधिकारों के लिए लड़ी।’’

उसने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार जीतूं या नहीं, मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मैं बेसहारा लड़कियों के लिए एक शिक्षण संस्थान खोलना चाहती हैं ताकि ये लड़कियां भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।’’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने लड़कियों के अधिकारों को लेकर अभियान क्यों शुरू किया, मलाला ने कहा, ‘‘स्वात घाटी की हिंसा से मेरे दिमाग पर बहुत ज्यादा असर पड़ा। मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया स्वात के लोगों को आतंकवादी कहना बंद करे क्योंकि वहां के लोग अमनपसंद हैं।’’

मलाला ने अपनी डायरी का पहला अंश 14 जनवरी, 2009 को लिखा था। इसके एक दिन बाद ही तालिबान ने लड़कियों के स्कूल जाने पर पाबंदी लगाने फरमान जारी किया था।

Dark Saint Alaick
21-11-2011, 04:57 PM
पद्मा लक्ष्मी के प्रेमी रहे थ्योडोर फोर्स्टमैन का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13889&stc=1&d=1321880252

न्यूयार्क ! भारतीय मूल की मॉडल एवं अभिनेत्री पद्मा लक्ष्मी के लंबे समय तक प्रेमी रहे थ्योडोर फोर्स्टमैन का निधन हो गया है । अरबपति व्यवसायी और मानवसेवी फोर्स्टमैन का कल 71 साल की उम्र में मस्तिष्काघात के कारण निधन हो गया। फोर्स्टमैन के प्रवक्ता ने न्यूयार्क टाइम्स को यह खबर दी। फोर्स्टमैन की लक्ष्मी (41) के साथ शादी नहीं हुई थी लेकिन दोनों के लंबे समय तक संबंध थे। उनका संबंध पिछले साल फरवरी में सुखियां में आया जब लक्ष्मी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्चे के पिता को लेकर अटकलें लगायी जाने लगीं। बाद में खुलासा हुआ कि बच्ची के पिता एडम डेल है। फोर्स्टमैन के संबंध कुछ समय के लिए राजकुमारी डायना से भी रहे थे।

Dark Saint Alaick
21-11-2011, 05:42 PM
बांग्लादेश ने पाक से 1971 की ज्यादतियों के लिए माफी मांगने को कहा


ढाका ! बांग्लादेश ने पाकिस्तान से कहा है कि वह 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान उसके सैनिकों द्वारा की गयी ज्यादतियों के लिए औपचारिक तौर पर माफी मांगे। यह मांग उस समय की गयी जब पाकिस्तान के नये उच्चायुक्त ने विदेश मंत्री दीपू मोनी से यहां बातचीत की।

विदेश कार्यालय के एव प्रवक्ता ने आज यहां बताया, ‘‘विदेश मंत्री ने कल पाकिस्तान से कहा कि वह पाकिस्तानी सेना द्वारा 1971 में नरसंहार और ज्यादतियों के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगने सहित लंबित मुद्दों पर बांग्लादेश के रूख को समझे और मान्यता दे।’’ प्रवक्ता ने बताया कि मोनी ने नये पाकिस्तानी उच्चायुक्त ए एम हाशमी से कहा कि वह संपत्तियों के बंटवारे और युद्धबंदियों की वापसी के मुद्दे का निपटारा करें। उन्होंने कहा, ‘‘लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान निकालने से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मौजूदा मित्रतापूर्ण संबंध में व्यापक विस्तार और सहयोग का दायरा बढेगा।’’

विदेश विभाग के पूर्व में जारी किये गये एक बयान के अनुसार मोनी पाकिस्तान में बाढ पीड़ितों के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने हाशमी के इस सुझाव की सराहना की कि लोगों के बीच आपसी संपर्क से दोनों देशों के बीच बेहतर समझ को विकसित करने में काफी मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
21-11-2011, 05:49 PM
जाने-माने कवि इत्तूमनूर सोमदासन का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13891&stc=1&d=1321883359

कोट्टायम ! दक्षिण भारत के जाने माने कवि इत्तूमनूर सोमदासन का आज यहां चंगनचेरी में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। सोमदासन के परिवार में पत्नी तुलसी बाई तथा दो पुत्रियां एस कविता एवं एस. प्रतिभा है। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल चंगनचेरी में किया जायेगा। सोमदासन को केरल साहित्य अकादमी, वामादेवन, मलूर कविता, उल्लूर स्मृति तथा पी. कुन्हीरमन नायर स्मृति पुरस्कार मिल थे।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 05:39 PM
आगामी 25 नवंबर का सूर्य ग्रहण, भारत में नजर नही आयेगा


उज्जैन ! इस वर्ष के ग्रहणों की श्रृंखला के आगामी 25 नवंबर को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत में कही भी नजर नही आयेगा। प्राचीनकाल से कालगणना की नगरी के रुप में ख्यात प्राचीन एवं धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित शासकीय जीवाजीराव वैधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने आज यहां बताया कि वर्ष 2011 में एक माह में लगातार 15 दिनो के अंतराल में गत एक और जून तथा एक जुलाई को सम्पन्न हुए ग्रहणो के बाद अब एक पखवाडे होने वालें दो ग्रहणो में 25 नवंबर को होने वाला सूर्य छरहण भारत के किसी भी हिस्से से दिखाई नही देगा, लेकिन इसके बाद दस दिसंबर को होने वाला पूर्ण चन्द्र छरहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के छह ग्रहणो की श्रंखला में चार आंशिक सूर्य ग्रहणो में से केवल गत एक जनवरी का आंशिक सूर्य ग्रहण ही भारतीय क्षेत्र में दिखाई दिया था और इस वर्ष का अंतिम आंशिक सूर्य छरहण 25 नवंबर को होगा, लेकिन यह भारत के किसी भी क्षेत्र में दिखाई नही देगा।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 05:47 PM
बंगारू लक्ष्मण के खिलाफ कार्रवाई निरस्त करने से इन्कार


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक ‘फर्जी’ रक्षा सौदे में कथित तौर पर अज्ञात लोगों से एक लाख रुपए लेकर उन्हें फायदा पहुंचाने के मामले में पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई निरस्त करने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति ए.के. गांगुली की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने इस मामले में चल रही निचली अदालत की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया। हालांकि न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि वह इस मामले की पात्रता पर अपनी कोई राय नहीं दे रहा है और इसका फैसला जांच अदालत करेगी। गौरतलब है कि 72 वर्षीय बंगारू लक्ष्मण ने दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से कार्यवाही निरस्त करने से इन्कार करने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। यह मामला वर्ष 2001 में तहलका न्यूज पोर्टल की ओर से किए गए एक स्टिंग आपरेशन से जुड़ा है।
इस स्टिंग में लक्ष्मण को हथियारों के सौदागरों के तौर पर उनसे मिले पत्रकारों से रक्षा मंत्रालय की ओर से की जाने वाली सेना के हथियारों की खरीद में उनके हथियारों की सिफारिश करने के लिए धन लेते हुए दिखाया गया। इस पोर्टल ने 13 मई 2001 को स्टिंग आॅपरेशन का वीडियो जारी किया था। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और बंगारू ने उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने गलत तथ्यों के आधार पर मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने ‘राजनीतिक उद्देश्य’ के तहत पूरे मामले में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फंसाने के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत में याचिका दायर की और उनके पूर्व निजी सचिव गुरुमूर्ति को उनके खिलाफ गवाही देने के लिए माफी दिला दी। निचली अदालत ने मई में भ्रष्टाचार निरोधी कानून की धारा नौ के तहत बंगारू के खिलाफ मामला दर्ज किया और कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आरोपी ने यह रुपए लिए थे।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 05:55 PM
फ्रेंच न्यायाधीश की चेतावनी से रुक सकता था मुंबई हमला

वाशिंगटन। अमेरिका का बुश प्रशासन अगर फ्रांस के एक न्यायाधीश की ओर से लश्कर ए तैयबा के बारे में दी गई चेतावनी और खतरे को गंभीरता से लेता तो मुंबई हमले को रोका जा सकता था। अमेरिकी चैनल ‘पीबीएस’ और वेबसाइट ‘प्रो पब्लिका’ की एक साझा रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस के विख्यात न्यायाधीश ज्यां-लुई ब्रूगुएरे ने 2007 में बुश प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के प्रति आगाह किया था। ब्रूगुएरे फ्रांस में प्रसिद्ध खोजी मजिस्ट्रेट हैं और बीते तीन दशक से आतंकवाद विरोधी मामलों को देख रहे हैं। माना जाता है कि उन्हें आतंकवादी संगठनों के संदर्भ में बारीक जानकारियां मालूम हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूगुएरे ने अपनी वर्षों की जांच के आधार पर चेतावनी दी थी। उन्होंने लश्कर आतंकवादी विली ब्रिगिट से जुड़े मामले की जांच की थी। ब्रिगिट ने 2003 में आॅस्ट्रेलिया में विस्फोट की साजिश रचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। अपनी जांच के दौरान ब्रूगुएरे ने पाया कि लश्कर के आतंकी साजिद मीर के आदेश पर ब्रिगिट आस्ट्रेलिया में हमले की साजिश रच रहा है। उल्लेखनीय है कि मीर मुंबई में नवम्बर, 2008 में हुए हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूगुएरे ने ब्रिगिट से पूछताछ की थी तो लश्कर, साजिद मीर और आईएसआई की सांठगांठ की बात सामने आई। ब्रूगुएरे ने कहा कि ब्रिगिट के मामले से खुलासा हुआ कि साजिद मीर सिर्फ लश्कर से नहीं जुड़ा है, बल्कि उसका ताल्लुक आईएसआई से भी है। मीर की तीन वर्षों तक जांच करने के बाद ब्रूगुएरे को पता चला कि वह वर्जीनिया, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में हमले की साजिश में शामिल है। ब्रूगुएरे का कहना था कि मीर लश्कर का प्रमुख आतंकी है और उसके पाकिस्तान की सेना एवं आईएसआई से रिश्ते हैं। पेरिस की एक अदालत ने 2007 में मीर को 10 साल की सजा सुनाई थी और ब्रिगिट को नौ साल की। 2007 में ब्रूगुएरे ने बुश प्रशासन के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के बारे में चर्चा की थी, हालांकि उस अधिकारी ने इस बात को तवज्जो नहीं दी।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 05:58 PM
अब तिहाड़ में होगी 2 जी मामले की सुनवाई


नई दिल्ली। 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में की सुनवाई अब तिहाड़ जेल में होगी। मुकदमे की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने मंगलवार को यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिसूचना के अनुसार मुकदमे के स्थल को पटियाला हाउस अदालत परिसर से तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जाना है। यह अधिसूचना उन्हें मंगलवार को ही मिली है। उच्च न्यायालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है के सीआरपीसी की धारा 9 (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और इस अदालत के न्यायाधीश इस बात का आदेश देकर खुश हैं कि कानून के अनुसार 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में मुकदमा तिहाड़ जेल परिसर में चलाया जाए। हालांकि बुधवार की सुनवाई पटियाला हाउस परिसर में जारी रहेगी। न्यायाधीश ने मुकदमा स्थल को स्थानांतरित करने की घोषणा अभियोजन पक्ष के गवाह और एचडीएफसी बैंक के मुंबई आधारित उपाध्यक्ष उदय सहस्रबुद्धे के जिरह के दौरान की।
न्यायाधीश की घोषणा का पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी और अन्य आरोपियों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कदम वैध कारणों के बिना उठाया गया है। राजा ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इस देश में क्या हो रहा है। बचाव पक्ष के वकील ने अधिसूचना का विरोध करते हुए कहा कि अगर मुकदमे की सुनवाई तिहाड़ जेल में स्थानांतरित की जाती है तो यह काफी असुविधा पैदा करेगा, क्योंकि हर व्यक्ति को कार्यवाही में शामिल होने से पहले तिहाड़ जेल में जाने के लिए प्रवेश पास लेना होगा।

arvind
22-11-2011, 06:00 PM
फ्रेंच न्यायाधीश की चेतावनी से रुक सकता था मुंबई हमला

वाशिंगटन। अमेरिका का बुश प्रशासन अगर फ्रांस के एक न्यायाधीश की ओर से लश्कर ए तैयबा के बारे में दी गई चेतावनी और खतरे को गंभीरता से लेता तो मुंबई हमले को रोका जा सकता था। अमेरिकी चैनल ‘पीबीएस’ और वेबसाइट ‘प्रो पब्लिका’ की एक साझा रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस के विख्यात न्यायाधीश ज्यां-लुई ब्रूगुएरे ने 2007 में बुश प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के प्रति आगाह किया था। ब्रूगुएरे फ्रांस में प्रसिद्ध खोजी मजिस्ट्रेट हैं और बीते तीन दशक से आतंकवाद विरोधी मामलों को देख रहे हैं। माना जाता है कि उन्हें आतंकवादी संगठनों के संदर्भ में बारीक जानकारियां मालूम हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूगुएरे ने अपनी वर्षों की जांच के आधार पर चेतावनी दी थी। उन्होंने लश्कर आतंकवादी विली ब्रिगिट से जुड़े मामले की जांच की थी। ब्रिगिट ने 2003 में आॅस्ट्रेलिया में विस्फोट की साजिश रचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। अपनी जांच के दौरान ब्रूगुएरे ने पाया कि लश्कर के आतंकी साजिद मीर के आदेश पर ब्रिगिट आस्ट्रेलिया में हमले की साजिश रच रहा है। उल्लेखनीय है कि मीर मुंबई में नवम्बर, 2008 में हुए हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रूगुएरे ने ब्रिगिट से पूछताछ की थी तो लश्कर, साजिद मीर और आईएसआई की सांठगांठ की बात सामने आई। ब्रूगुएरे ने कहा कि ब्रिगिट के मामले से खुलासा हुआ कि साजिद मीर सिर्फ लश्कर से नहीं जुड़ा है, बल्कि उसका ताल्लुक आईएसआई से भी है। मीर की तीन वर्षों तक जांच करने के बाद ब्रूगुएरे को पता चला कि वह वर्जीनिया, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में हमले की साजिश में शामिल है। ब्रूगुएरे का कहना था कि मीर लश्कर का प्रमुख आतंकी है और उसके पाकिस्तान की सेना एवं आईएसआई से रिश्ते हैं। पेरिस की एक अदालत ने 2007 में मीर को 10 साल की सजा सुनाई थी और ब्रिगिट को नौ साल की। 2007 में ब्रूगुएरे ने बुश प्रशासन के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी से मुलाकात कर लश्कर के खतरे और पाकिस्तान के दोहरे खेल के बारे में चर्चा की थी, हालांकि उस अधिकारी ने इस बात को तवज्जो नहीं दी।
अमेरिका तो खुद ही कठपुतली (पाकिस्तान) का डोर थामे हुये है, वो क्यों तवज्जो देता?

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:04 PM
एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से सात की मौत, चार विदेशी शोधकर्मी घायल


गिरिडीह ! झारखंड के गिरिडीह जिले में आज तड़के हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आग लगने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और चार आस्ट्रेलियाई नागरिक घायल हो गये । रेलवे सुरक्षा बल के डिवीजनल कमांडेंट शशि कुमार ने बताया, ‘‘एक वातानुकूलित डिब्बे में आग लगने और फिर इसके दूसरे वातानुकूलित डिब्बे तक फैल जाने से दो बच्चों सहित सात लोगों की झुलस कर मौत हो गई ।’’ उन्होंने बताया कि बी-1 वातानुकूलित डिब्बे में तड़के लगभग तीन बजे आग लगी और बाद में यह बी-2 वातानुकूलित डिब्बे तक फैल गयी। गोमो और निमियाघाट रेलवे स्टेशनों के बीच डिब्बे में आग की लपटें देखी गयीं। एक एसी बोगी में आग लगने से दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई । आग दूसरी बोगी में भी फैल गई ।’’ उन्होंने कहा कि बोगी में यात्रा कर रही चार आस्ट्रेलियाई महिलाओं को हल्की चोटे आई हैं और उन्हें धनबाद में रेलवे के मंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
अस्पताल की चीफ मेट्रन एम मजूमदार ने बताया कि चार विदेशी शोधकर्मी महिलाएं बोध गया जा रही थीं । चार में दो के फेफड़ों में श्वास के रास्ते बहुत धुंआ चला गया है और दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं । डीआरएम सुधीर कुमार ने बताया कि मारे गये तीन लोगों की पहचान चार वर्षीय अर्चिता ठाकुर, आठ वर्षीय तुबी अली अख्तर और 25 वर्षीय डाक्टर अनुमिता सिंह के रूप में की गई है । दोनों ही बोगियो को ट्रेन से अलग कर दिया गया है । ट्रेन के एक हिस्से को जहां गोमो की तरफ भेज दिया गया है वही दूसरा पारसनाथ की तरफ भेज दिया गया है । रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अग्निकांड में यात्रियों के हताहत होने पर दुख जताया है और मारे गये लोगों के परिजनों को पांच पांच लाख रपये का मुआवजा देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि बी-1 और बी-2 बोगी के सभी अन्य यात्रियों को आग लगने की वजह से हुई असुविधा के लिये तुरंत 25 हजार रपये की वित्तीय सहायता दिये जाने की घोषणा की । इन दोनों ही बोगियों में कुल 128 यात्री सवार थे ।
रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पूर्वी सर्किल को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए गये हैं । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (धनबाद डिवीजन) दयानंद ने बताया कि रेलवे के जांच दल ने आग की चपेट में आए दोनों वातानुकूलित डिब्बों का निरीक्षण किया जिसमें सात शव मिले । रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं... 033-26413660, 033-26402243 और 032-62220518 । अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया ।
असामाजिक तत्वों की संलिप्तता का संदेह
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज कहा कि एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। त्रिवेदी ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा ‘‘हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। आग लगने की घटना में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन मैं कोई अनुमान नहीं लगा रहा हूं। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति कोई गंधयुक्त पदार्थ ले कर आया था और फिर धुआं निकलने लगा।’’ झारखंड के गिरीडीह में आज सुबह हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस की दो वातानुकूलित बोगियों में आग लग गई जिससे दो बच्चों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई। त्रिवेदी ने कहा ‘‘लेकिन मेरे पास इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है। जांच चल रही है और सच सामने आ जाएगा। इसलिए असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। जांच के बाद ही आग लगने का वास्तविक कारण पता चल पाएगा।’’

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:15 PM
ब्रिटिश नाटककार शेला डेलानी का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13904&stc=1&d=1321971305

लंदन ! ब्रिटेन की श्रमिक महिलाओं के जीवन की यथार्थवादी झलक को अपने नाटकों के माध्यम से प्रतिबिंबित करने वाली मशहूर ब्रिटिश नाटककार शेला डेलानी का निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं और लंबे वक्त से कैंसर से पीडित थीं। ब्रिटिश दैनिक गार्डियन के मुताबिक डेलानी का निधन 20 नवंबर को हुआ। डेलानी ने पूर्वी इंग्लैंड स्थित अपनी पुत्री के घर पर आखिरी सांसे लीं। शेला का जन्म 25 नवंबर 1939 को हुआ था। उन्होंने अपना पहला नाटक 'ए टेस्ट आफ् हनी' 18 वर्ष की उम्र में लिखा और इसने रातों रात ही उन्हें ब्रिटिश लेखकों की फ्हेरिस्त में सर्वोच्च स्थान पर पंहुचा दिया। इस नाटक पर 1961 में एक फ्ल्मि भी बनी थी जिसके बेहतरीन स्क्रीनप्ले के लिये उन्हें बाफ्टा की ओर से सम्मानित भी किया गया था। शेला के पिता एक बस कंडक्टर थे और इसी कारण वह श्रमिक वर्ग की महिलाओं, उनकी आक्षांओं एवं जीवन को गहराई से समझती एवं महसूस करती थीं। अपने समय की रुढियों पर प्रहार करने के लिये उन्हें आलोचना का भी सामना करना पडा था। 'ए टेस्ट आफ् हनी' नाटक में ऐसी ही श्रमिक महिला के जीवन को श्रमिक महिला के दृष्टिकोण से दिखाने की कोशिश करता है।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:34 PM
याहू इंडिया ने पेश की मुफ्त आनलाइन वीडियो सेवा

नयी दिल्ली ! इंटरनेट कंपनी याहू इंडिया ने आज टीवी चैनलों और फिल्म निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर ‘याहू वीडियो’ पेश की। इसपर जाकर मुफ्त में वीडियो को देखा जा सकता है। याहू इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण तदांकी ने एक बयान में कहा, ‘‘ आनलाइन वीडियो देखने वालों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है। फिर भी भारतीय बाजार में सुरक्षित और पाइरेसी से मुक्त उच्च गुणवत्ता और मौलिक कंटेट की कमी है।’’ याहू वीडियो एनडीटीवी, स्टार टीवी, पीवीआर पिक्चर्स समेत 35 कंटेट निर्माताओं के जरिये समाचार, मनोरंजन, जीवनशैली और फिल्म समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मौलिक कंटेट प्रदान करेगा। कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक माह तीन करोड़ भारतीय आनलाइन वीडियो देखते हैं।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:37 PM
एमडीएमके, पीएमके ने की ‘डैम 999’ की रिलीज पर रोक की मांग

चेन्नई ! तमिलनाडु के दो राजनीतिक दलों-एमडीएमके और पीएमके ने आज हॉलीवुड की फिल्म ‘डैम 999’ की भारत में रिलीज रोकने की मांग करते हुए कहा कि फिल्म में एक सदी पुराने मुल्लापेरियार बांध का संदर्भ है जबकि इस बांध को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच विवाद चल रहा है। एमडीएमके नेता वाइको ने एक बयान में कहा है कि ‘डैम 999’ में मुल्लापेरियार बांध पर 999 साल के लिए तमिलनाडु के कानूनी अधिकार का संदर्भ दिया गया है और वह (वाइको) अपील करते हैं कि तमिलनाडु में इस फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति न दी जाए।

सोहन राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भारतीय और हालीवुड कलाकारों ने काम किया है। पीएमके संस्थापक डा. एस. रामदास ने कहा कि फिल्म में केरल के इस दावे की पुष्टि की गई है कि यह जलाशय असुरक्षित है और इसकी जगह दूसरा जलाशय बनाना चाहिए। उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से यह मामला केंद्र के समक्ष उठाने की मांग की। केरल के इदुक्की जिले में स्थित मुल्लापेरियार बांध पर तमिलनाडु सरकार का नियंत्रण है और केरल के सीमावर्ती दक्षिण जिलों में इसके पानी से सिंचाई की जाती है।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:49 PM
रुपए में कमजोरी से विदेश यात्रा मंहगी होगी :bang-head:


नई दिल्ली ! डालर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से विदेश यात्रा भारतीयों की जेब पर भारी पड़ सकती है क्योंकि ट्रेवेल कंपनियां स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर गिरावट की में भरपाई के दरें बढा रही हैं। वैसे रुपया सस्ता होने से विदेशी पर्यटकों के लिए भारत भ्रमण के लिए आना अधिक सस्ता पड़ेगा जिससे देश में पर्यटकों का आगमन बढने की उम्मीद है। पर्ल इंटरनैशनल टुअर्स एंड ट्रेवल के कार्यकारी निदेशक अर्जुन सेज ने पीटीआई से कहा ‘‘ट्रेवेल कंपनियों के लिए कोई गुंजाईश नहीं है कि वे विनिमय दर के असर को खुद झेल सके क्योंकि इस धंधे में मार्जिन पहले से ही कम चल रही है। हमने अपने पैकेज की दरें पहले ही 10 से 12 फीसद बढा दी हैं ताकि रुपए की विनिमय दर में गिरावट का समायोजन किया जा सके। ’’ यात्राडाटकाम की सह संस्थापक सबीना चोपड़ा के मुताबिक विदेश यात्रा की मांग हालांकि कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा ‘‘रुपए में गिरावट के कारण अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया की यात्रा मंहगी होगी। हालांकि अभी मांग कम नहीं हुइ है। पिछले साल के मुकाबले हालांकि मांग में 20 फीसद की बढोतरी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया में होटेल, खान-पान और यात्रा का खर्च कुल पैकेज के 60 फीसद हिस्से से अधिक होता है। उन्होंने कहा ‘‘ इसलिए जब भी रुपया कमजोर होता है तो ये शुल्क अपने-आप बढ जाते हैं। हालांकि दुबई और अन्य एशियाई देशों की यात्रा में इन शुल्कों को असर कम होता है क्योंकि यहां पश्चिमी देशों के मुकाबले इन मदों पर कम खर्च होता है।’’

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 06:56 PM
अमेरिकी डालर के सामने बैठता जा रहा है रुपया, भाव 15 पैसे और टूटा :cry:

मुंबई ! वैश्विक हालात ने अमेरिकी डालर के आगे रुपए को लाचार कर दिया है और रूपए की विनिमय दर में तेज गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार में सुधार के बावजूद आज विदेशी विनिमय बाजार में रुपए की दर 15 पैसे और टूट कर 52 से प्रति डालर से भी नीचे चला गया।

वैश्विक हालात को देखते हुए स्थानीय आयातकों और बैंकों ने डालर की मांग बढा रखी है और रिजर्व बैंक भी बड़े हस्तक्षेप के मूड में नहीं दिख रहा है। दिन में एक समय मांग बढने से अमेरिकी डालर 52.73 रुपये तक चला गया था। यह रुपए की अब तक की न्यूनतम दर थी। पर बाद में स्थिति में कुछ सुधार हुआ और रुपए का भाव 52.29:30 पर बंद हुआ जो कल की तुलना में तुलना में 15 पैसे कम है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि बैंकों व आयातकों विशेषकर तेल रिफाइनरियों की भारी डालर मांग के कारण रुपया दबाव में बना हुआ है। यही कारण है कि कारोबार के दौरान यह 52.73 रुपये तक लुढक गया। बाद में भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप संबंधी अटकलों ने इसे संभाला और अंतत यह पिछले सत्र की तुलना में 15 पैसे टूटकर बंद हुआ।

इस बीच विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि मुद्रा बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक से गिरावट थमेगी नहीं क्योंकि इसकी वजह हो विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार से हाथ खींच लेना तथा वैश्विक स्तर पर उठा पटक है। मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, रिजर्व बैंक का हस्तक्षेप मददगार नहीं होगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने रुपये में हाल ही में आई भारी गिरावट के लिए बाहरी कारकों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के बारे में फैसला अभी किया जाना है। बीते सात कारोबारी सत्रों में रुपया कुल मिलाकर 217 पैसे टूट चुका है।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 07:05 PM
रेल, सड़क जाम: न्यायालय ने विशेष अदालत का गठन करने का आदेश देने की चेतावनी दी :cheers:


नयी दिल्ली ! उच्चतम न्यायालय ने आज चेतावनी दी कि वह रेल और सड़क यातायात को बाधित करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालतों के गठन के लिए आदेश देगा क्योंकि वे सामान्य सार्वजनिक गतिविधियों को पंगु बना देते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति एस डी मुखोपाध्याय की पीठ ने केंद्र को तीन हफ्ते का समय दिया कि वह इस समस्या से निपटने के लिए ठोस सुझाव के साथ आए। ऐसा करने में उसके विफल रहने पर उसे हस्तक्षेप करना पड़ेगा ताकि अपराध के लिए आंदोलनकारियों के खिलाफ अभियोग सुनिश्चित किया जा सके। उसने कहा, ‘‘हम उन लोगों के खिलाफ अनिवार्य अभियोग का आदेश देने जा रहे हैं जो रेल और रास्ता रोको का आह्वान करते हैं। उनके खिलाफ मामलों का तीन महीने में निस्तारण किया जाना चाहिए। हमारी इसके लिए विशेष अदालतों के गठन के लिए आदेश देने की मंशा है।’’ शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी हरियाणा के मिर्चपुर गांव में दलितों पर हमले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान की। अप्रैल 2010 में हुई इस घटना में शारीरिक तौर पर अशक्त एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हुई थी। पीठ ने इससे पहले लगातार नाकेबंदी से निपटने और प्रदर्शनकारियों से नुकसान वसूलने के उपाय के तौर पर केंद्र की ओर से सुझाव आमंत्रित करके याचिका का दायरा बढाया था। पीठ ने कहा, ‘माननीय मंत्री भी रेल और रास्ता रोको आंदोलनों में हिस्सा लेते हैं। यह उनके राजनैतिक एजेंडे का हिस्सा है।’’ केंद्र ने रास्ता और रेल रोको से निपटने के लिए तथा नुकसान को आंदोलनकारियों से वसूलने के कदम के तौर पर अपने सुझाव देने के लिए और समय की मांग की थी। पीठ ने कहा, ‘‘क्या आप इसे रोकने के प्रति वाकई गंभीर हैं। हम यह जानना चाहेंगे कि गुंडों से यात्रियों की रक्षा के लिए कितने पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। हैदराबाद में एक दिन के आंदोलन में 184 बसों को फूंक दिया गया। हमारा देश ऐसा है जहां सहनशीलता की सीमा असीम है।’’

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 07:10 PM
जुलूस के दौरान निर्वस्त्र करने वालों को सजा दिलाने के लिए लक्ष्मी का अनशन


तेजपुर (असम) ! चार साल पहले एक जुलूस में भाग ले रही लक्ष्मी ओरांग ने दुर्व्यवहार के खिलाफ जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए तेजपुर नेहरू मैदान में तीन दिवसीय अनशन का आज आरंभ किया। घटना के बाद उनके द्वारा दायर शिकायत के मुताबिक, उस समय 17 वर्ष की लक्ष्मी को एक जुलूस के दौरान निर्वस्त्र कर सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया था। प्रदर्शनकारी आदिवासियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग कर रह थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शारिरिक उत्पीड़न के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय किया गया था और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। बाइस वर्षीया लक्ष्मी ने यहां पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हुयी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मैं अनशन कर रही हूं।’’ अनशन में भाग ले रहे लक्ष्मी और उसके समर्थक असम में रह रहे आदिवासी लोगों को एसटी दर्जा देने और चाय बागानों में काम करने वाले कर्मचारियों की मजदूरी बढाने समेत कुछ अन्य मांग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 07:14 PM
जूलिया गिलार्ड ने पसंदीदा प्रधानमंत्री के रूप में बढत बनाई :सर्वेक्षण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13906&stc=1&d=1321974859

मेलबर्न ! भारत को यूरेनियम बेचने पर प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव देने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने पिछले छह महीने में पहली बार एक ताजा सर्वे में देश के सबसे पसंदीदा नेता के रूप में विपक्षी नेता टोनी अबोट पर बढत बनाई है।

ताजा न्यूजपोल सर्वेक्षण में कहा गया है कि पसंदीदा प्रधानमंत्री के रूप में अबोट की रेटिंग में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 35 फीसद पर पहुंच गई है जो नौ महीने में सबसे कम है । जूलिया गिलार्ड की लोकप्रियता में एक फीसदी की बढोत्तरी हुई और यह बढकर 40 प्रतिशत हो गई है। यह जुलाई महीने के बाद सबसे ज्यादा है ।

उनके लेबर पार्टी के प्रारंभिक मत फिर से 30 फीसदी पर पहुंच गये हैं जो समर्थन में बढोत्तरी को दर्शाते हैं । सर्वेक्षण में गठबंधन फिर से चुनाव के दौरान मिली जीत के करीब पहुंच गया है जो वैश्विक शिखर बैठकों और आधिकारिक यात्राओं से ठीक पहले कराया गया था । गिलार्ड के पिछले दो सप्ताह में बतौर प्रधानमंत्री कामकाज के तरीके को लेकर मतदाताओं की संतुष्टि बढी है जबकि विपक्षी नेता की रेटिंग में मार्च से अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट हुई है।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 07:19 PM
चतुर्वेदी रिपोर्ट वनों के लिए मौत का वारंट होगा :cry:

नयी दिल्ली ! ग्रीनपीस के कार्यकर्ताओं ने आज दावा किया कि यदि सरकार ने बी के चतुर्वेदी समिति की रिपोर्ट स्वीकार कर ली तो वह वनों और वन्यजीवों के लिए मौत का वारंट होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि चतुर्वेदी रिपोर्ट में कोयला खनन के विस्तार की राह आसान करने के लिए पर्यावरण सुरक्षा मापदंडों में ढिलाई देने तथा पर्यावरण मंत्री की ‘आपत्ति’ एवं ‘अनापत्ति’ श्रेणियां छोड़ने की सिफारिश की गयी है।

पर्यावरण वकील राहुल चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि चतुर्वेदी रिपोर्ट स्वीकार कर ली गयी तब वह भारत में फैले विशाल वन क्षेत्रों और उन पर निर्भर रहने वाले वन्यजीव एवं समुदाय के लिए मौत का वारंट होगा।’’

ग्रीनपीस के एक तथ्यान्वेषी दल ने इस बात का अध्ययन किया है कि महाराष्ट्र में ताडोबा अंधेरी बाघ संरक्षित क्षेत्र के समीप चंद्रपुर में कोयला खनन प्रक्रिया से कैसे बाघों पर गंभीर खतरा है। इसी रिपोर्ट को आज यहां जारी किया गया और इस अवसर पर चौधरी अपनी बात रख रहे थे।

Dark Saint Alaick
22-11-2011, 07:26 PM
लोकसभा में ‘गो ग्रीन’


नयी दिल्ली ! लोकसभा सचिवालय के हरित अभियान (गो ग्रीन) से आज पत्रकारों को भी दोचार होना पड़ा जब उन्होंने पाया कि प्रेस दीर्घा में रखे जाने वाली कार्य सूची तथा अन्य दस्तावेज वहां से नदारद थे। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज जब मीडियाकर्मी लोकसभा के प्रेस दीर्घा में पहुंचे तो उन्हें कार्यसूची तथा प्रश्नकाल में लिये जाने वाले प्रश्नों की सूची नहीं मिली । संसद के अधिकारियों ने बताया कि कार्यसूची वगैरह अब सिर्फ लोकसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, क्योंकि कागज बचाने के लिए इनकी छपाई रोकने का निर्णय किया गया है। कुछ मीडियाकर्मियों ने इस मामले को लोकसभा महासचिव टी के विश्वनाथन के समक्ष उठाया। विश्वनाथन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे। शाम में पुरानी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक प्रस्ताव बढाया गया और आश्वासन दिया गया कि एजेंडा पेपर (कार्य सूची) एक दो दिन में उपलब्ध हो जायेगा ।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 06:42 PM
भारत में हिंदी में पेश करेगी अपनी लोकप्रिय अमेरिकी कंपनी ग्लोबलटेल मीडिया


नयी दिल्ली ! अमेरिका की ग्लोबलटेल मीडिया अपनी लोकप्रिय सेवा का स्थानीय संस्करण हिंदी में पेश कर रही है। यह साइट चेर्पल.इन अब उपलब्ध है, जिसके माध्यम से हिंदी भाषी वेब आधारित कंप्यूटरों के जरिये दोनों तरफ से टेक्स्ट भेजकर चैट कर सकेंगे। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध होगी। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1.4 अरब की आबादी तथा दुनिया में इंटरनेट इस्तेमालकर्ता में तीसरे नंबर वाला देश भारत चेर्पल के लिए प्रमुख प्रयोगकर्ता देश बन सकता है। इससे चेर्पल का अंतरराष्ट्रीय संपर्क भी सुधरेगा। ग्लोबलटेल मीडिया के अध्यक्ष और सीईओ रॉबर्ट सांचेज ने कहा, ‘‘भारत में कंपनी के विस्तार से उसे देश में भागीदारों की जरूरत पैदा हो गई है, जिससे परिचालन के विस्तार को आगे बढा सके। भारत में सफलतापूर्वक विस्तार हमारे दूरसंचार भागीदारों, परिचालन प्रदाता, प्रौद्योगिकी की पुनर्बिक्री करने वालों तथा विज्ञापनदाता के जरिये होगा।’’ उन्होंने कहा कि हिंदी साइट के जरिये एसएमएस ट्रैफिक प्रति माह एक करोड़ एसएमएस पर पहुंच सकता है, ऐसे में कंपनी के विस्तार में भागीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भारत में पेश स्थानीयकरण वाली साइट के अलावा चेर्पल की साइट्स फिलिपींस, मेक्सिको और ब्राजील में स्थानीयकरण के बाद पेश की गई हैं। 2012 के शुरू में कंपनी के कोरिया, ताइवान और वियतनाम में भी विस्तार करने की योजना है।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 07:53 PM
इश्क में गिरफ्तार वृद्ध की हुई पिटाई :giggle:

बुलन्दशहर ! जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा नगर में एक वृद्ध को इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि टेलीफोन से बातें करते करते वह अपने प्यार का इजहार करने युवती के घर पहुंच गया। युवती ने सुनियाजित ढंग से मौहल्ले की सारी महिलाओं को इक्टठा किया और उसका मुंह काला कर डन्डों से पिटाई । बाद में पुलिस ने वृद्ध को हिरासत में ले लिया ।

पुलिस अधीक्षक :देहात: एस पी सिंह ने बताया कि खुर्जा के कांशीराम आवासीय कॉलोनी के जे. ब्लॉक स्थित चौथी मंन्जिल पर एक युवती के मोबाईल पर खुर्जा का ही एक वृद्ध बीस दिन से एक तरफ प्रेम का इजहार कर रहा था । ज्यादा परेशान होने पर उसने वृद्ध को अपने आवास पर बुलाने का निमंत्रण दे दिया । वृद्ध व्यक्ति नये कपड़े पहन कर खुशी खुशी उसके आवास पर जा पहुंचा ।

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान उक्त किशोरी ने पड़ोस की महिलाओं को वृद्ध की हरकतों से अवगत कराया और उन्हें सुनियोजित ढंग से इक्टठा कर लिया । वृद्ध के घर पहुंचते ही युवती ने महिलाओं को हमसाज कर उसको घेर लिया और लात, घूसों व डन्डों से स्वागत किया ।

महिलाओं का गुस्सा यही नही ठहरा बल्कि मनचले का मुंह काला कर कालोनी में जलूस निकाला बाद में पुलिस के हवाले कर दिया ।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:05 PM
केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा

बाराबंकी ! केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और उनके पुत्र राकेश वर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आर.के. भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस नेता शिवशंकर शुक्ला की तहरीर पर बेनी प्रसाद वर्मा, उनके पुत्र तथा दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश वर्मा तथा आठ-दस अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शुक्ला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि, केन्द्रीय मंत्री व उनके बेटे ने गत 21 नवम्बर को बाराबंकी शहर में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्हें सभा-कक्ष से जबरन बाहर निकाल कर जान से मारने की नीयत से मारा पीटा।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:06 PM
गडकरी ने कपास किसानों के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, एमएसपी बढाने की मांग की



नयी दिल्ली ! भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने की मांग करते हुए कहा है कि इस साल इसका अधिक उत्पादन के होने चलते कीमतें गिर गई हैं, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

गडकरी ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘आप इस बात से वाकिफ हैं कि वर्ष 2010-11 में कपास का अधिक उत्पादन हुआ है। लेकिन कपास उत्पादक किसानों को फायदा होने की बजाय भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि न्यनूतम समर्थन मूल्य तय करते समय लागत का ध्यान रखे जाने की मांग की जाती रही है लेकिन सरकार इसके प्रति उदासीन रही है। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से आने वाले गडकरी ने पत्र में कहा है कि कपास इस क्षेत्र की मुख्य फसल है और किसान बुरी तरह से प्रभावित हैं।

गडकरी ने कहा कि सरकार ने एक निश्चित समय सीमा के भीतर सिर्फ 55 लाख गांठ निर्यात करने की इजाजत दी थी ताकि किसान लाभ नहीं प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कपास उगाने के लिए 30 प्रतिशत जमीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें विदर्भ की मुख्य फसल कपास है।’’

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:09 PM
सरकार और भाजपा के बीच बनी सहमति, संसद में गतिरोध कल खत्म होने के आसार

नयी दिल्ली ! लोकसभा में भाजपा और सरकार के बीच कायम गतिरोध कल दूर होने के आसार नजर आ रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच आज रात एक सहमति बन जाने के बाद कालेधन के मुद्दे पर कल कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात होने के बाद दोनों के बीच यह सहमति बनी।

महंगाई के मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने पर जोर रहे वाम दल इस घटनाक्रम से खुश नजर नहीं आ रहे और वे इस मुद्दे पर अपने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस अलग से दे सकते हैं। ऐसा इसलिये है क्योंकि वाम दलों का मानना है कि भाजपा प्रस्ताव की उस भाषा पर सहमत हो गयी है जो सरकार के लिये स्वीकार्य है। सुषमा ने इस मुद्दे पर वाम दलों के नेताओं से फोन पर भी बातचीत की।

सरकार के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, आज लगातार दूसरे दिन संसद में गतिरोध कायम रहने के बाद सरकार ने आखिरकार भाजपा से संवाद कायम किया। वाम दलों और भाजपा द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराये जाने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज कोई कामकाज नहीं हो सका।

वाम दलों के नेताओं को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भोज पर आमंत्रित कर स्पष्ट किया था कि सरकार इस तरह के प्रस्ताव के जरिये चर्चा पर राजी नहीं हो सकती। बहरहाल, शाम को संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने मुखर्जी से संसद भवन में लंबी मुलाकात की। सरकार ने सपा से भी संपर्क साधा और मुखर्जी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अलग से मुलाकात की। आखिरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर गतिरोध पर चर्चा की।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:10 PM
द. अफ्रीका ने भारतीय मूल के नेता को भारत के नजरिये को प्रभावित करने के लिए तैनात किया

डरबन ! दक्षिण अफ्रीका ने अपने भारतीय मूल के पूर्व पर्यावरण मंत्री वली मूसा को भारतीय नजरिये को प्रभावित करने के लिए तैनात किया है। अगले सप्ताह यहां आयोजित होने वाले जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में उनका मुख्य कार्य गतिरोध पैदा होने से रोकना है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि सोमवार से शुरू होने जा रहे दस दिवसीय जलवायु सम्मेलन काफी मुश्किल पेश करने वाला है क्योंकि कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए कानूनी बाध्यता को लेकर भारत के कठोर नजरिये से अमेरिका को भी छूट लेने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पर्यवेक्षकों ने साप्ताहिक मेल और गार्जियन को बताया कि मूसा भारत को अपना नजरिया बदलने के लिए औपचारिक माहौल से बाहर रहकर काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:12 PM
सीरिया में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में पांच लड़कों समेत 13 लोगों की मौत : मानवाधिकार समूह

निकोसिया (साइप्रस) ! सीरिया में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच लड़कों समेत 13 लोगों को मार डाला। ‘सीरियन आॅब्जरवेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ संस्था ने कल निकोसिया में जारी किए गए एक संदेश में कहा कि सुरक्षाबलों ने हुला इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 10, 11, 13 और 15 साल के चार लड़कों की मौत हो गई। स्थानीय समन्वय समिति ने भी इन लड़कों के मारे जाने की बात कही है। यह समिति कार्यकर्ताओं का एक समूह है जो सत्ता विरोधी प्रदर्शन आयोजित करता है । वहीं होम्स शहर में भी सुरक्षाबलों की गोलीबारी में छह साल के एक बच्चे समेत तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा होम्स और क्वासेर में एक-एक और इदलीब में तीन लोग सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:19 PM
तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कायर’ असद गद्दी छोड़ें

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13909&stc=1&d=1322075967

दमिश्क ! तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को ‘कायर’ करार देते हुए उनसे गद्दी छोड़ने की मांग की है। एर्दोगन एक समय असद के मित्र और सहयोगी थे । उन्होंने कहा कि ‘कायर’ असद सत्ता छोड़ें या फिर दूसरे तानाशाहों की तरह बुरी मौत का सामना करें। अपने पूर्व मित्र की गहरी आलोचना करते हुए एर्दोगन ने कहा, ‘‘ अब और ज्यादा खून बहे इससे पहले आप सत्ता छोड़ दें....अपने लोगों की शाति के लिए, अपने क्षेत्र के लिए और अपने देश के लिए।’’

विपक्षी सीरियाई राष्ट्रीय परिषद ने कहा है कि वह अरब लीग के साथ एक बैठक की तैयारी कर रही है ताकि असद के शासन के अंत के बाद सीरिया बदलाव के लिए तैयार हो सके। पिछले आठ महीनों से असद के खिलाफ देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 3,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। असद पर पड़ोसी देशों से सत्ता छोड़ने का गहरा दबाव पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:25 PM
चीन को हराकर संयुक्त राष्ट्र निगरानी इकाई में शामिल हुआ भारत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13911&stc=1&d=1322076438

संयुक्त राष्ट्र ! भारत ने चीन के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज करते हुए संयुक्त राष्ट्र की ‘संयुक्त निगरानी इकाई’ (जेआईयू) की एक सीट हासिल की है। जेआईयू में एशिया-प्रशांत क्षेत्र से एकमात्र सीट के लिए दोनों शक्तिशाली देशों के बीच मुकाबला था, लेकिन जीत भारत को मिली। जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ए. गोपीनाथन ने नयी दिल्ली स्थित चीन के राजदूत झेंग यान को पराजित करके जेआईयू में सीट हासिल की। जेआईयू में उनका पांच वर्ष का कार्यकाल एक जनवरी, 2013 से शुरू होगा। जेआईयू की एशिया-प्रशांत की सीट के लिए 183 मत पड़े। इनमें से भारत को 106 और चीन को 77 मत मिले। भारत जेआईयू में सिर्फ एक बार 35 साल पहले 1968-1977 तक शामिल रहा था। जेआईयू के चुनाव में यह पहला मौका था, जब भारत अपने इस पड़ोसी देश के साथ सीधे मुकाबले में था।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने बताया, ‘‘हम बहुत खुश हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां सीधा मुकाबला था क्योंकि इसमें हमारे सामने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था और वह अपना राजनयिक दायरा बढा रहा है।’’ पुरी ने कहा कि उन्हें इसमें भारत की जीत का भरोसा पहले से था क्योंकि ‘एक अच्छा उम्मीदवार’ होने के साथ ही इस बहुपक्षीय निकाय को लेकर भारत की अपनी समझ है। जेआईयू में चुने जाने वाले देश सामान्य तौर पर अपना कार्यकाल पांच साल के लिए और बढा लेते हैं। चीन बीते एक दशक से इसमें शामिल है। उसका कार्यकाल दिसंबर, 2012 में पूरा हो रहा है। यह माना जा रहा था कि चीन इस सीट के लिए फिर से खड़ा नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘चीन ने दिल्ली स्थित अपने राजदूत को इस सीट के लिए खड़ा करने का फैसला किया। यह अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।’’

यान पिछले दिनों उस वक्त विवाद से घिर गए थे, जब उन्होंने दिल्ली में एक पत्रकार को ‘शट अप’ कह दिया था। उस पत्रकार ने चीन की एक सरकारी कंपनी की ओर से भारत का नक्शा जारी किए जाने से जुड़ा सवाल पूछा था। पुरी ने कहा, ‘‘यह चुनाव जीतना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जेआईयू एक अहम संस्था है। सच्चाई यह है कि हम इस तरह का चुनाव लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं।’’ जेआईयू संयुक्त राष्ट्र तंत्र की एक बाहरी स्वतंत्र निगरानी संस्था है। यह इस विश्व निकाय की व्यवस्था को लेकर आकलन, निगरानी और जांच करती है। इसमें एक साथ अधिकतम 11 सदस्य होते हैं। सभी सदस्यों का कार्यकाल पांच साल के लिए होता है। यह चुनाव एशिया से एक सदस्य चुनने के लिए था। इस सदस्य का कार्यकाल एक जनवरी, 2013 से आरंभ होगा। इस चुनाव को जीतने से पहले भारत ने बीते साल सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट के लिए जीत दर्ज की थी। उस दौरान भारत को रिकॉर्ड 187 मत हासिल हुए थे। आने वाले समय में भारत की निगाह सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट पर होगी। भारत लंबे समय से स्थायी सीट का दावेदार रहा है। जेआईयू में भारत की ओर से सदस्य चुने गए गोपीनाथन न्यूयॉर्क में जनवरी, 2002 से सितंबर, 2005 तक उप स्थायी प्रतिनिधि रहे हैं।

Dark Saint Alaick
23-11-2011, 11:34 PM
लगातार दूसरे दिन पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर हंगामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13912&stc=1&d=1322076842

नयी दिल्ली ! आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने आज लगातार दूसरे दिन संसद भवन परिसर में धरना दिया और लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शोरशराबा किया। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पोनम प्रभाकर, आर श्रीसिला, मधु गौड़ यास्खी, मंडा जगन्नाथ, बलराम नायक, डा के केशवराव, राजगोपाल रेड्डी, एस रेड्डी ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के समर्थन में नारे लगाए। इसके बाद, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर इस क्षेत्र के कांग्रेस के सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस सदस्य कह रहे थे कि छह सौ से अधिक लोग पृथक तेलंगाना राज्य की भेंट चढ गए हैं और सरकार को इस मांग को मान लेना चाहिए। इस दौरान, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरसी) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव और विजया शांति नारा लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गए। गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के तेलांगाना क्षेत्र के आठ कांग्रेसी समेत 12 सांसदों ने कुछ महीने पहले अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उनके इस्तीफे इस आधार पर अस्वीकार कर दिए कि वे प्रारूप के अनुरूप नहीं थे।

Dark Saint Alaick
24-11-2011, 01:06 PM
शेरी रहमान अमेरिका में पाकिस्तान की नई राजदूत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13913&stc=1&d=1322125580

इस्लामाबाद ! सिंध की वरिष्ठ नेता शेरी रहमान को अमेरिका में पाकिस्तान का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ! वे हाल ही मेमोगेट प्रकरण में इस्तीफा देने को बाध्य किए गए हुसैन हक्कानी का स्थान लेंगी ! शेरी पकिस्तान की पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं और वरिष्ठ पत्रकार रही हैं ! मीडिया पर नियंत्रण के लिए लाए जा रहे एक क़ानून पर राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी से मतभेद के बाद उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया था और पार्टी से भी अलग हो गई थीं ! बाद में पीपीपी ने उन्हें मना लिया ! पचास वर्षीय शहर बानो रहमान लोगों में शेरी के नाम से मशहूर हैं ! अमेरिका ने हक्कानी के साथ अपने मधुर संबंधों को याद करते हुए भी इस परिवर्तन को पाकिस्तान का आंतरिक मामला बताया है और आशा व्यक्त की है कि शेरी रहमान का कार्यकाल दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत बनाने वाला साबित होगा !

Dark Saint Alaick
24-11-2011, 01:13 PM
कश्मीर में ट्रेन के डिब्बे पटरियों से उतरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13914&stc=1&d=1322125974

श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में 2001 में शुरू हुई रेल सेवा में कल पहली बार एक ट्रेन दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए ! आशंका व्यक्त की गई है की पटरियों को पहुंचाई गई क्षति से ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरियों से उतर गए ! हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं !

Dark Saint Alaick
24-11-2011, 01:22 PM
राजग के बहिष्कार के बीच संसद पहुंचे चिदंबरम

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13915&stc=1&d=1322126428

नई दिल्ली ! केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा स्वयं पर लगाए गए 2 जी मामले में संलिप्तता के आरोपों और इस विषय में उनके खिलाफ जांच काराए जाने की मांग को लेकर संसद में किए जा रहे बहिष्कार से विचलित हुए बिना संसद पहुंचे और लोकसभा की कार्यवाही में शिरकत की ! चित्र में देखें संसद में प्रवेश करते चिदंबरम !

Dark Saint Alaick
24-11-2011, 01:40 PM
महंगाई के खिलाफ रैली

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13917&stc=1&d=1322127592

नई दिल्ली ! देश में बढ़ती महंगाई और अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट के खिलाफ विभिन्न संगठनों की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया ! रैली में अनेक महिलाएं हाथ में रोटी लिए हुए थीं और उसकी अनुपलब्धता पर नारे लगा रही थीं ! दूसरी ओर महंगाई के मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि महंगाई कम करना अकेले केंद्र सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, राज्य सरकारों को भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, तभी इसका सकारात्मक हल निकलेगा !

Dark Saint Alaick
24-11-2011, 01:50 PM
तहरीर चौक पर संघर्ष जारी, पैतीस मरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13918&stc=1&d=1322128214

काहिरा ! क्रान्ति के लिए विख्यात तहरीर चौक पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झडपों का सिलसिला जारी है ! गत चौबीस घंटे में इन हिंसक वारदात में तकरीबन 35 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं ! प्रदर्शनकारियों का मानना है कि होस्नी मुबारक से पीछा छुडाने के लिए जो संघर्ष उन्होंने किया और जो कुर्बानियां दीं, उसका कुछ नतीजा नहीं निकला है ! इस्लामिक क्रान्ति के बाद सत्ता पर कब्ज़ा कर लेने वाली ताकतें मुबारक जैसी ही साबित हो रही हैं ! जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार टालमटोल की जा रही है ! इन सभी कारणों से मिस्र की जनता में वर्तमान शासकों के प्रति गुस्सा बढता जा रहा है !

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 03:28 PM
सुखराम की अपील पर सीबीआई को नोटिस


नयी दिल्ली ! दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 1996 में दूरसंचार कंपनी को ठेका देने के लिए रिश्वत लेने का दोषी ठहराये जाने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम की अपील पर आज सीबीआई को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा। अदालत ने इसके साथ ही 86 वर्षीय सुखराम की ओर से स्वास्थ्य एवं अधिक उम्र को ध्यान में रखते हुए सजा पर रोक के लिए दायर आवेदन पर उनकी चिकित्सकीय रिपोर्ट मांगी । न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने सीबीआई को नोटिस जारी करके उसे 28 नवम्बर तक जवाब देने का निर्देश दिया। सुखराम के लिए पेश होते हुए वरिष्ठ वकील अरविंद निगम ने दलील दी कि निचली अदालत ने उनके मुवक्किल को केवल ‘अनुमान’ के आधार पर दोषी ठहरा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले सुखराम को 17 नवम्बर को केबल ठेका मामले में दोषी ठहराया गया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने आर पी पांडेय ने गत 19 नवम्बर को उन्हें पांच वर्ष कैद की सजा सुनायी।
निचली अदालत के उस फैसले का उल्लेख करते हुए जिसमें उसने परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर भरोसा किया था, सुखराम के वकील ने कहा कि अदालत ने उस तथ्य को नजरंदाज किया कि सीबीआई उस लिफाफे को बरामद करने में असफल रही थी जिसमें रुपये रखे गए थे। उन्होंने दलील दी कि अभियोजन पक्ष के कुछ गवाहों ने सीबीआई के उस दावे का समर्थन नहीं किया था कि 500 रुपये के छह बंडल (तीन लाख रुपये) के साथ ही एक परिचय कार्ड लिफाफे में रखा गया था। इसके बावजूद निचली अदालत के न्यायाधीश ने सुखराम को दोषी ठहरा दिया। निगम ने कहा, ‘‘लिफाफे में राशि और परिचय कार्ड के बारे में सीबीआई का पूरा दावा बनावटी था। अदालत में न.न तो लिफाफा और न.न ही नकदी ही पेश की गई।’’ वकील ने इसके साथ ही स्वास्थ्य आधार पर सुखराम की सजा पर रोक लगाने और उन्हें जमानत पर रिहा करने की मांग की। वकील ने दावा किया कि चिकित्सक की सलाह पर सुखराम नियमित तौर पर इंसुलिन लेते हैं। उन्होंने कहा कि निचली अदालत ने आरोपी को सजा सुनाने से पहले पेश किये गए चिकित्सकीय दस्तावेजों को नजरंदाज किया।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 03:29 PM
कालेधन के संदर्भ में श्वेत पत्र लाने पर विचार जारी : सरकार


नयी दिल्ली ! विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन को स्वदेश लाने के संदर्भ में उठाने जाने वाले कदमों के बारे में श्वेतपत्र लाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है। लोकसभा में चंद्रकांत खैरे और अर्जुन राम मेघवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री एस. एस. पलानीमणिक्कम ने यह जानकारी दी। मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन को स्वदेश वापस लाने के संदर्भ में उठाने जाने वाले कदमों पर श्वेतपत्र लाने का विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।’’

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 03:31 PM
जदयू के सांसद मंगनीलाल मंडल की लोकसभा सदस्यता रद्द


पटना ! पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू के सांसद मंगनीलाल मंडल की आज लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के एक उम्मीदवार के प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी द्वारा दायर एक याचिका पर न्यायाधीश बी. एन. सिन्हा ने आज सुनवाई करते हुये मंडल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया। भंडारी ने मंडल पर वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के समय दिये गये हलफनामे में अपनी पहली पत्नी और उनकी संपत्ति सहित अन्य जानकारी छिपाने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 03:34 PM
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति का संसद में भारी विरोध


नयी दिल्ली ! मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी संबंधी कैबिनेट के फैसले की संसद को जानकारी देते समय आज सरकार को वाम और राजग जैसे विपक्षी दलों ही नहीं सत्तारूढ संप्रग के प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने संसद के दोनों सदनों में अपनी ओर से दिए एक बयान में कहा कि एकल ब्रांड खुदरा संबंधी नीति को भी उदार बनाया गया है और इसमें 51 प्रतिशत एफडीआई की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। बयान में शर्मा ने कहा कि मल्टी ब्रांड व्यापार में न्यूनतम 10 करोड़ अमेरिकी डालर का निवेश अनिवार्य होगा। शर्मा ने कहा कि निवेश की कम से कम 50 प्रतिशत राशि कोल्ड स्टोरेज, पैकेजिंग तथा अन्य जरूरी बुनियादी ढांचे में निवेश करना होगा। वैश्विक रिटेल शृंखलाओं को अपनी जरूरतों का कम से कम 30 प्रतिशत छोटे उद्योगों से प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही उन्हें वैसे शहरों के लिए ही अनुमति दी जाएगी जिनकी आबादी दस लाख से ज्यादा होगी। संसद के दोनों सदनों में समूचे विपक्ष और तृणमूल ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए हंगामा किया। तृणमूल के सदस्य आसन के समीप आ गए। राज्यसभा में कुछ सदस्यों ने बयान की वितरित प्रतियों को फाड़ दिया। हंगामे के कारण शर्मा अपना बयान नहीं पढ पाए।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:10 PM
इंतजार बढा, छह रन से चूके तेंदुलकर

मुंबई ! पिछले 258 दिन यानी आठ महीने और 13 दिन से चला आ रहा इंतजार आज यहां वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिये माकूल पिच पर भी खत्म नहीं हो पाया। सचिन तेंदुलकर केवल छह रन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने से चूक गये। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जब लग रहा था कि तेंदुलकर अपने घरेलू मैदान पर महाशतक पूरा करके बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों की मुराद पूरी करने में सफल रहेंगे तभी रवि रामपाल खलनायक बनकर उभरे। तेंदुलकर जैसे ही आउट हुए पूरा स्टेडियम सकते में पड़ गया। कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी ने कल शाम को बयान दिया कि वह कुछ भारतीयों का दिल तोड़ने का इरादा रखते हैं और आज उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभायी। तेंदुलकर ने रामपाल की उठती हुई गेंद पर स्क्वायर ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे दूसरी स्लिप में खड़े सैमी के पास पहुंच गयी। तेंदुलकर की निराशा उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी। वह धीमे धीमे कदमों से जब पवेलियन जा रहे थे तो दर्शकों के भी चेहरे लटके हुए थे।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:12 PM
बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश की अनुमति महत्वपूर्ण कदम: वालमार्ट

न्यूयार्क ! रोजमर्रा के सामान बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वालमार्ट ने खुदरा बहु-ब्रांड क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के भारत के फैसले को महत्वपूर्ण कदम बताया है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में कारोबार करने की अपनी क्षमता का आकलन करने के लिये रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन करेगी। वालमार्ट ने कहा कि हम भारत सरकार के ‘शुक्रगुजार’ हैं जिसने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के मामले में हमारे जैसे विदेशी खुदरा दुकान चलाने वालों की अहमियत को समझा।’’

वालमार्ट, कारफोर तथा टेसको जैसी वैश्विक खुदरा कंपनियां 1.2 अरब की आबादी वाले आकर्षक भारतीय बाजार में खुदरा क्षेत्र को खोले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारती वालमार्ट के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज जैन ने ईमेल के जरिये प्रेट्र को दिये बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति पहला महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन हमें नई नीति के पूरे ब्योरे तथा शर्तों के साथ उसके प्रभाव का अध्ययन करने की जरूरत है। उसके आधार पर ही हम भारत में कारोबार करने की अपनी क्षमता का आकलन कर पाएंगे।’’ भारती-वालमार्ट अमेरिका की वालमार्ट तथा भारत की भारती इंटप्राइजेज के बीच संयुक्त उद्यम है।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:25 PM
वा और द्रविड़ की बराबरी की तेंदुलकर ने


मुंबई ! सचिन तेंदुलकर भले ही छह रन से महाशतक से चूक गये लेकिन 94 रन पर आउट होने के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बनने का रिकार्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर दिया। जब ऐसा लग रहा था कि तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने में सफल रहेंगे तब रवि रामपाल की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में खड़े डेरेन सैमी को कैच थमा दिया। यह टेस्ट मैचों में दसवां अवसर है जबकि तेंदुलकर 90 रन के पार पहुंचने और शतक पूरा करने से पहले आउट हुए। इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा और अपने भारतीय साथी राहुल द्रविड़ की बराबरी की। तेंदुलकर वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 18 बार 90 रन के पार पहुंचने के बावजूद शतक पूरा नहीं कर पाये हैं। इनमें से एक अवसर (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में कटक में) पर वह 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 90 और 99 के बीच आउट होने वाले बल्लेबाजों में द्रविड़ (14), जाक कैलिस और रिकी पोंटिंग (दोनों - 13) तथा इंजमाम उल हक (12) का नंबर आता है। यह स्टार बल्लेबाज 2007 में एकदिवसीय मैचों में छह बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बना था। तब वह तीन अवसरों पर तो 99 रन पर आउट हुए थे। टेस्ट क्रिकेट में 2011 पहला वर्ष है जबकि वह 90 के पार पहुंचने पर भी शतक पूरा नहीं कर पाये। मुंबई से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में वह 91 रन बनाकर आउट हो गये थे।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:41 PM
परिवार के लिए खराब समय : सुप्रिया सुले

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13970&stc=1&d=1322228481

नयी दिल्ली ! कृषि मंत्री शरद पवार पर हुए हमले की घटना को उनकी बेटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने परिवार के लिए ‘सबसे खराब समय’ करार दिया। सुप्रिया ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं उन सभी राजनीतिक दलों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं जो इस बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े हैं। मैं अपने परिवार तथा सभी राकांपा सदस्यों की ओर से उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जो इस बुरे समय में हमारे साथ खड़े हैं।’’

पवार को कल एक सार्वजनिक समारोह में एक युवक ने तमाचा मारा था जो भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर आक्रोशित था। 71 वर्षीय पवार संसद मार्ग पर एक सभागार में एक साहित्यिक समारोह में शामिल होने गए थे कि उसी दौरान करीब 30 वर्षीय ट्रांसपोर्टर हरविंदर सिंह ने उन्हें तमाचा मारा। यह वही युवक है जिसने बीते शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेश हुए पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम को रोहिणी अदालत परिसर के बाहर चांटा मारा था।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:53 PM
सीरिया को अरब लीग की नयी चेतावनी


दमिश्क ! अरब लीग ने आज सीरिया से कहा कि वह अपने यहां की अशांति की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाने की योजना पर मुहर लगाए या फिर कठोर प्रतिबंधों का सामना करे। इसी बीच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों से विद्रोही सैन्य अधिकारियों के पक्ष में भारी संख्या में सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने के लिए आठ माह से जारी आंदोलन के मुख्य कारकों में एक फेसबुक पेज सीरियन रिवोल्युशन 2011 में संदेश लिखा है, ‘‘स्वतंत्र सेना हमारी रक्षा करती है।’’ उधर, ब्रिटेन स्थित सीरियाई आॅब्जेवेटरी फोर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि कल देशभर में हिंसा में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई जिनमें 23 नियमित सैनिक और 15 सेना से बगावत करने वाले तथा 13 नागरिक शामिल हैं। कल काहिरा में अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई और सीरिया को पर्यवेक्षकों की तैनाती योजना मानने अन्यथा कठोर प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी गयी। अरब लीग ने सीरिया संकट के हल के लिए पहली बार संयुक्त राष्ट्र से सहयोग की अपील भी की।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 05:59 PM
पवार को थप्पड़ मारने वाला युवक तिहाड़ जेल भेजा गया


नयी दिल्ली ! केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को कल थप्पड़ मारने वाले युवक को दिल्ली की एक अदालत ने आज तिहाड़ जेल भेज दिया। हरविंदर सिंह नामक इस युवक ने पिछले सप्ताह पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम पर भी हमला किया था। पेशे से ट्रांसपोर्टर हरविंदर रोहणी में रहता है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने 27 वर्षीय हरविंदर को नौ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उसे पुलिस कड़ी सुरक्षा में अदालत ले कर आई थी। हरविंदर पर 71 वर्षीय जनप्रतिनिधि पवार पर कल हमला करने, उन्हें धमकाने और अपनी छोटी सी कृपाण से खुद की कलाई काट कर आत्महत्या करने की कोशिश का आरोप है। पटियाला हाउस अदालत परिसर के बाहर एकत्र राकांपा कार्यकर्ताओं ने हरविंदर के खिलाफ नारे लगाए और यातायात अवरूद्ध कर दिया। बाद में उन्होंने आरोपी पर हमले की कोशिश भी की। पुलिस ने अदालत में कहा कि हरविंदर समाज के लिए खतरा है और उसे रिहा नहीं किया जाना चाहिए। इसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत परिसर में सिंह ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं जाहिर किया और ‘‘भगत सिंह जिन्दाबाद, राजगुरू जिन्दाबाद’’ जैसे नारे लगाए। उसने यह भी कहा कि उसने जो किया, उसे वह दोहराएगा। बाद में पुलिस उसे अदालत के आदेश के बाद जब ले जा रही थी तब राकांपा के करीब 25 समर्थकों ने उस पर हमले की कोशिश की। हालांकि पुलिस उसे लॉकअप तक ले जाने में सफल रही। पुलिस अधिकारियों ने ‘‘शरद पवार जिन्दाबाद’’ जैसे नारे लगा रहे राकांपा समर्थकों को अदालत परिसर से बाहर जाने के लिए समझाया। राकांपा कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के समीप यातायात अवरूद्ध कर दिया लेकिन करीब दस मिनट बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर कर दिया। अदालत की कार्यवाही के दौरान सिंह ने अपने बचाव के लिए वकील रखने से मना कर दिया और कहा कि उसे सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। कृषि मंत्री पवार कल यहां एनडीएमसी सभागार में आयोजित ‘श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य समारोह’ में शिरकत करने के बाद बाहर निकल रहे थे। जब वह चलते चलते पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी हरविंदर ने कृषि मंत्री के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इस युवक ने ही बीते शनिवार को रोहिणी की अदालत में पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम पर भी हमला किया था। उस दिन सुखराम को 1996 के घोटाले के एक मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इस घटना के तत्काल बाद सभागार में मौजूद एनडीएमसी और इफको के निजी सुरक्षा गार्डों ने युवक को पकड़ लिया। एक अधिकारी ने युवक को काबू में कर लिया। इस युवक ने चिल्ला कर कहा था ‘‘वह (पवार) भ्रष्ट हैं।’’ वकीलों का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप गैर जमानती प्रकृति के हैं।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 06:38 PM
अशांत शिनजियांग में चीन ने भेजे हजारों पुलिसकर्मी


बीजिंग ! चीन ने पश्चिमोत्तर शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरूम्की में विशेष पुलिस बल के हजारों सैनिक भेजे हैं जहां वह पूर्वी तुर्किस्तान की मांग कर रहे अलगाववादी उग्रवादियों से जूझ रहा है जिसमें कुछ पड़ौसी पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त हैं। सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा ने तैनाती का कोई कारण बताये बगैर कहा कि क्षेत्रीय जन सुरक्षा विभाग से ये कर्मी उरूम्की स्थानान्तरित कर दिये गये हैं । वहां और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पास स्थित सीमाई कस्बे काशघर में पहले से ही चीन की सर्वश्रेष्ठ आतंकवाद रोधी इकाई ‘स्नो लेपर्र्डस’ तैनात है। उरूम्की में पिछले दो साल से आतंकवादी गतिविधियों के चलते व्यापक तौर पर हिंसा हुई है। प्रांत में हान लोगों की बढते प्रवास का विरोध कर रहे उग्यूरों के दंगों में करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। इन इलाकों में ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमैंट (ईटीआईएम) भी लगातार हमले करते रहा है।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 07:07 PM
खुदरा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के आने से मिलेगा एक करोड़ लोगों को रोजगार-सरकार

नयी दिल्ली ! सामान्य खुदरा व्यापार में विदेशी कंपनियों के प्रवेश को लेकर हो रही आलोचानाओं के बीच सरकार ने आज कहा कि इससे तीन से पांच साल के दौरान एक करोड़ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) आने से किसानों की उपज का अच्छा दाम मिलेगा और उपभोक्ताओं के लिये बेहतर माल खरीदने के विकल्प हासिल होंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी बढेगी। मंत्रिमंडल द्वारा कल स्वीकृत नयी नीति के तहत बहुब्रांड खुदरा में क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को न्यूनतम 500 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा, इसमें से 50 प्रतिशत निवेश ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत ढांचा खड़ा करने में करना होगा। उम्मीद है कि कोल्ड स्टोर, प्रसंस्करण केन्द्र और पैकेजिंग सुविधायें विकसित होंगी। शर्मा ने कहा कि इन गतिविधियों में अगले तीन से पांच साल में 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा विदेशी कंपनियों के जो स्टोर खुलेंगे उनमें 40 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। शर्मा ने कहा कि चीन, थाइलैंड, रुस, इंडानेशिया, ब्राजील और अर्जेंटीना सहित दुनिया के कई देशों में खुदरा क्षेत्र में शतप्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है। ‘‘लेकिन भारत ने अपने सामाजिक ढांचे, जरुरतों को देखते हुये इसकी अनुमति दी है।’’ देश की दस लाख अथवा इससे अधिक आबादी वाले शहरों में ही ऐसे स्टोर खोले जायेंगे। उन्होंने कहा ‘‘देश के 8,000 छोटे बड़े शहरों में मात्र 53 शहरों में ही विदेशी खुदरा स्टोर खुल सकेंगे, उनमें भी उनकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी शेष 49 प्रतिशत भारतीय भागीदार के पास होगी।’’

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 07:17 PM
महिला ने अपने पति का बनाया ‘कोरमा’


कराची ! एक वीभत्स मामले में एक पाकिस्तानी महिला ने अपने पति के टुकड़े टुकड़े कर उसके मांस का ‘कोरमा ’ बना डाला । मामला तब प्रकाश में आया, जब यहां ग्रीन टाउन हाउस की दो मंजिला इमारत में निचली मंजिल में रहने वाले उसका मकान मालिक बेहजाद उसके वहां गया । 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार उसने जो देखा उससे उसके रोंगटे खड़े हो गए। दैनिक के अनुसार उसने देखा कि 40 वर्षीय जैनब अपने पति की काटी गई भुजा और पांव का कोरमा बना रही थी । उसने सोचा कि लाश को ठिकाने लगाने का यही तरीका है। दैनिक के अनुसार जब अपनी बेटी के साथ पति को छेड़छाड़ करते देखा, तो जैनब से रहा नहीं गया और उसने उसे मार डाला। जैनब ने बताया कि विगत में भी पति ऐसा करता रहा । उसने स्पर्श कभी नहीं किया, लेकिन शराब पीने के बाद अश्लील शब्द बोलता था। जैनब अपने पूर्व पति की 17 वर्षीय बेटी सोनम के साथ नए पति अहमद अब्बास के साथ रहती थी। कल उसने योजना बनाकर उसे खाना परोसा और चाय में बेहोशी की दवा दी। बेहोश होने पर अब्बास को उसने गला घोंटकर मार डाला। जेल की सलाखों के भीतर से उसने दैनिक को बताया कि जब वह मर गया, तो वह भय से कांपने लगी और आधे घंटे तक शव के पास नहीं जा पाई, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटा कर उसने यह कदम उठाया।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 07:20 PM
परमाणु कचरे के साथ जर्मनी पहुंची ट्रेन

फोरबैच ! फ्रांस से पुन: प्रसंस्कृत परमाणु कचरा लेकर आखिरी ट्रेन प्रदर्शनों के चलते विलंबित होने के बाद आज जर्मनी पहुंच गई। ट्रेन 11 डिब्बे रेडियोधर्मी सामग्री के साथ जर्मनी की सीमा से 30 किलोमीटर दूर मेत्ज नगर के बाहर स्थित रेमिली रेलवे स्टेशन से स्थानीय समायानुसार नौ बजे रवाना हुई। जब ट्रेन आगे के अपने सफर पर रवाना हुई, उस समय उस पर फ्रांस की दंगोरोधी पुलिस के सैकड़ों कर्मियों, जर्मनी के 60 अधिकारियों तथा विशेष हथियारों से लैस आरएआईडी का एक दल तैनात था। ट्रेन गत बुधवार को फ्रांस के नोरमैंडी स्थित एवं फ्रांसीसी परमाणु कंपनी एरीवा संचालित यार्ड से रवाना हुई थी। ट्रेन ने जर्मनी के गोरलिबेन स्थित अपशिष्ट मैदान तक पहुंचने के लिए फ्रांस और जर्मनी में 1100 किलोमीटर का सफर तय किया। हालांकि उसकी यह यात्रा में परमाणु विरोधी प्रदर्शनों के चलते विलंब हुआ। अधिकारियों ने उसके रास्ते के बारे में संशय होने के कारण उसे रातभर के लिए रोक दिया गया। गत शुक्रवार को ट्रेन फोरबैच नगर से लगी सीमा को पार करके जर्मनी में प्रवेश कर लिया।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 08:24 PM
धोनी, तेंदुलकर को वनडे से आराम, सहवाग होंगे कप्तान


मुंबई ! सचिन तेंदुलकर का सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार और लंबा हो गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से उन्हें और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम देने का फैसला किया है। वीरेंद्र सहवाग को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया है । टीम में युवराज सिंह भी नहीं है जिन्होंने खुद को अनफिट बताया है। खराब फार्म से जूझ रहे स्पिनर हरभजन सिंह के लिये भी टीम में जगह नहीं है, जबकि पार्थिव पटेल टीम में धोनी की जगह लेंगे। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार युवराज ने खुद को अनफिट बताया है लिहाजा उनका चयन नहीं किया गया । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार युवराज फेफड़े की समस्या से निजात पाने के लिये आपरेशन करा सकते हैं। टीम पहले तीन वनडे के लिये चुनी गई है जो कटक (29 नवंबर), विशाखापत्तनम (दो दिसंबर) और अहमदाबाद (पांच दिसंबर) में खेले जायेंगे। धोनी को आराम देना तय था जो लंबे समय से तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं। वहीं तेदुलकर ने विश्व कप फाइनल के बाद से वनडे नहीं खेला है। दिसंबर के आस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए दोनों को आराम दिया गया है। चयन समिति के प्रमुख क्रिस श्रीकांत ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ धोनी को पांचों मैचों से आराम दिया गया है जो काफी मैच खेल चुका है।’’ तेंदुलकर के आखिरी दो मैच खेलने की संभावना के बारे में पूछने पर श्रीकांत ने कोई जवाब नहीं दिया।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 08:37 PM
प्रिंस चार्ल्स होंगे रोमानिया के राजा ?

लंदन ! अगर रोमानिया में फिर से राजशाही कायम होती है तो ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स वहां के राजा बन सकते हैं। मीडिया में इस बात को लेकर खूब अटकलें लगायी जा रही हैं।

मीडिया के अनुसार, ब्रिटेन की राजशाही के उत्तराधिकारी चार्ल्स रोमिानिया के ऐतिहासिक शासकों ‘वलाड द इंपालेर’ के साथ अपने संबंधों के कारण तथा देश के अपदस्थ राजा प्रिंस माइकल के अपने खून के रिश्तों के कारण रोमानिया की राजगद्दी पर अपना दावा कर सकते हैं।

डेली मेल ने प्रिंस चार्ल्स के एक साक्षात्कार के हवाले से लिखा है, ‘‘वंशावली दिखाती है कि मैं ‘वलाड द इंपालेर’ का उत्तराधिकारी हूं, इसलिए देश में मेरा कुछ हिस्सा है।’’

ब्रिटेन के एक अखबार के मुताबिक, मध्य यूरोप की मीडिया का दावा है कि प्रिंस चार्ल्स की मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रोमानिया के अपदस्थ राजा की रिश्ते की बहन हैं। महारानी विक्टोरिया राजा की पड़दादी थीं।

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 08:42 PM
पुरातत्व विभाग ने ताजमहल की नींव की जांच शुरू की

आगरा ! उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऐतिहासिक ताज महल की नींव की जांच आज शुरू कर दी।

उच्चतम न्यायालय की ओर से यह निर्देश मीडिया की उन खबरों के बीच आया है जिनमें भाजपा के स्थानीय लोकसभा सदस्य रामशंकर कठेरिया और एक स्थानीय लेखक राम नाथ के हवाले से कहा गया था कि 17वीं सदी के स्मारक की नींव स्मारक के उत्तर में बह रही यमुना नदी में कम जल स्तर की वजह से कमजोर हो गई है।

खबरों में कहा गया था कि भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा 1940 में जो चिन्हांकन किया गया था, ताज के चारों कोनों पर स्थित मीनारें इससे और ज्यादा झुक चुकी हैं। उच्चतम न्यायालय के अवलोकन के बाद पुरातत्व विभाग ने देश की चार प्रमुख एजेंसियों से ताज की स्थिरता फिर से जांचने के लिए कहा। न्यायालय के अवलोकन में ताज के आस पास प्रदूषण जैसी बातें भी शामिल हैं।

आगरा क्षेत्र में एएसआई के पर्यवेक्षक पुरातत्वविद आईडी द्विवेदी ने कहा कि पुरातत्व विभाग ने मीनारों का झुकाव और उनकी मजबूती के साथ स्मारक की नींव की स्थिति की जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 04:34 PM
राहुल की रैली में युवकों ने किया हंगामा

कुशीनगर (उप्र) ! उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज यहां हुई कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की रैली में कुछ युवकों ने उनके विरुद्ध नारेबाजी की और पर्चे बांटे, जिसके बाद सभास्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी हाथापाई भी हुई तथा भगदड़ का माहौल बन गया। दौरे के पांचवें दिन पडरौना के उदित नारायण कालेज मैदान पर हुई रैली में राहुल गांधी ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया, समाजवादी पार्टी से जुडे बताये जा रहे कुछ युवक उठकर उनके विरुद्ध नारेबाजी करने लगे तथा ’यूपी के लोग भिखारी नहीं हैं’ लिखे पर्चे बांटे, जिसके बाद मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता उन पर टूट पड़े, हाथापाई हुई और दोनों तरफ से कुर्सियां चलीं।

पूरी रैली के दौरान सब कुछ शांत था, मगर जैसे ही राहुल का भाषण समाप्त हुआ लाल टोपी पहने कुछ युवक ’यूपी के लोग भिखारी नहीं हैं’ जैसे नारे लगाते हुए पर्चे बांटने लगे। उन्होंने राहुल के विरोध में नारेबाजी की और अपनी कमीजें निकाल कर फेंक दीं। बहरहाल हंगामे की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संघर्ष में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आयी हैं लेकिन इनमें कोई वरिष्ठ नेता शामिल नहीं है। कुछ लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है जिनका कहना है कि वे इलाहाबाद से आये हैं और समाजवादी छात्र सभा के सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 06:15 PM
मुंबई आतंकी हमले में मारे गए अपने माता-पिता को रोज ‘गुड नाइट’ कहता है मोश


यरूशलम ! मुंबई में करीब तीन साल पहले हुए आतंकी हमले में अपनी नौकरानी की वजह से जीवित बचे मोश को घटना के वक्त मालूम नहीं था कि उसके मां-बाप आतंकवाद के शिकार बन चुके हैं।

घटना में जीवित बचा वह एक साल का बच्चा मोश अब चार साल का हो गया है। अब वह जानता है कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे। वह जब भी उनकी तस्वीरें देखता है कहता है ‘गुड मॉर्निंग’ या ‘गुड नाईट’ अम्मा, अब्बा। वह उन्हें रोज ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड नाईट’ कहता है।

अपने उम्र की बच्चों की तरह शरारतें करते हुए वह अपने दादा-दादी सिमॉन और येहूदित रोशेनबर्ग को तथा अपनी नौकरानी सैंड्रा सैम्युअल को भी परेशान करता रहता है।

26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले का शिकर हुए चाबड़ हाउस में आतंकवादियों ने अन्य लोगों समेत मोश के माता-पिता की हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 06:52 PM
श्वेत क्रांति के जनक 90 वर्ष के हुए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13996&stc=1&d=1322319133

आणंद (गुजरात) ! श्वेत क्रांति के जनक वर्गीस कुरियन ने आज अपना 90वां जन्म दिन मनाया। कुरियन की अगुवाई में चले ‘आपरेशन फ्लड’ के बलबूते भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बना। गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के चेयरमैन पार्थी भटोल और प्रबंध निदेशक आर.एस. सोधी की अगुवाई में संघ से जुड़े सैकड़ों लोग यहां कुरियन के घर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामना देने पहुंचे।

इस अवसर पर कुरियन लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगे, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा संदेश है कि इस आंदोलन को जारी रखें।’’ केरल के कालीकट में 26 नवंबर, 1921 को जन्मे कुरियन ने मद्रास के लोयोला कालेज से स्नातक की पढाई की और मद्रास विश्वविद्यालय से उन्होंने बीई किया। बाद में वह मिशिगन विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएससी की पढाई करने एक सरकारी स्कालरशिप पर अमेरिका गए। वर्ष 1949 में वह स्वदेश लौटकर काइरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ मर्यादित में शामिल हुए।

इस संघ की स्थापना सरदार वल्लभभाई पटेल की पहल पर की गई थी। पटेल ने कुरियन को एक डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र लगाने में मदद करने को कहा जिससे अमूल का जन्म हुआ। अमूल सहकारिता माडल सफल हुआ जिसे पूरे गुजरात में दोहराया गया। बाद में विभिन्न डेयरी संघों को गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के बैनर तले लाया गया। भैंस के दूध से दूध पाउडर बनाने का श्रेय भी कुरियन को जाता है। उस समय, दुनिया में गाय के दूध से दूध पाउडर बनाया जाता था।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 07:17 PM
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार विमल का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13997&stc=1&d=1322320619

पटना ! हिंदी साहित्य के जाने-माने कवि, लेखक और आलोचक डॉ. कुमार विमल का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दिल की बीमारी से पीड़ित विमल का राजेंद्रनगर स्थित चंद्रालय हार्ट अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और दो पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. विमल का कल पटना में बांसघाट पर अंतिम संस्कार होगा।

हिंदी काव्य लेखन में सौंदर्यबोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विमल हमेशा याद किये जायेंगे। 12 अक्तूबर 1931 को लखीसराय जिले के पचीना गांव में जन्मे विमल ने चालीस के दशक से लेखन जगत में पदार्पण किया। आलोचना पर उनकी पुस्तक ‘मूल्य और मीमांसा’ तथा कविता संग्रह में ‘अंगार’ तथा ‘सागरमाथा’ उनकी यादगार कृतियों में शुमार हैं। उनकी हिंदी में कई कविताओं का अंग्रेजी, बांग्ला, तेलुगू, मराठी, उर्दू और कश्मीरी सहित कई विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ था। विमल को राजेंद्र शिखर सम्मान सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के कई साहित्य सम्मान प्रदान किये गये। ज्ञानपीठ समिति ने भी उन्हें विशेष लेखन का सम्मान दिया था। मगध और पटना विश्वविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक रह चुके विमल कई प्रमुख संस्थाओं में भी उच्च पदों पर रहे। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति के पद को भी सुशोभित किया। दिवंगत साहित्यकार के निधन पर साहित्य जगत की जानी-मानी हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 07:31 PM
मुल्लैपेरियार पर चल रहे क्रमिक अनशन के पूरे हुए 1800 दिन


कोट्टायम ! केरल के चप्पट में बहुचर्चित मुल्लैपेरियार बांध के मुद्दे पर चल रहा क्रमिक अनशन आज 1800 वें दिन में प्रवेश कर गया । प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इसके स्थान पर नया बांध बनाया जाए । यह अनशन 25 दिसंबर 2006 में प्रारंभ हुआ था और इनकी मांग है कि बांध के निचले स्तर पर रह रहे लोगों के लिए यह खतरा बन चुका है । गत सप्ताह और आज आये भूकंप के झटकों के कारण आज प्रदर्शनकारियों की इस मांग को और बल मिला। उधर बांध के क्षेत्र में आने वाले इडुक्की में भारी वर्षा होने से लोगों में यह डर फैल गया कि जलस्तर बढने से बांध टूट जायेगा । मूसलाधार वर्षा के दौरान आये भूकंप ने भी लोगों में दहशत को और बढा दिया । यहां पर सुबह सवा तीन बजे से करीब छह बजे तक भूकंप के चार झटके महसूस किये गये । इनकी तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 2.7, 2.9, 1.4, 1.7 दर्ज की गयी । राज्य के जल संसाधन मंत्री पी. जोसेफ ने कहा कि इस बांध को रिक्टर पैमाने पर छह की तीव्रता वाले भूकंप से खतरा है अगर मुल्लै पेरियार बांध टूटता है तो इडुक्की चेरथोनी और कुलभावु के बांध टूट जायेंगें और करीब 30 लाख जनसंख्या इसकी चपेट में आ जायेंगें ।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 11:00 PM
मुम्बई ने आज बरसी पर 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी ! स्मारक स्थल पर पुष्प-चक्र अर्पित करते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=13999&stc=1&d=1322334039

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 11:11 PM
वाल स्ट्रीट आन्दोलनकारियों ने अब अमेरिका की स्वप्न नगरी लॉस एंजिलिस पर कब्ज़ा करने का ऐलान किया है ! आन्दोलनकारी वहां टेंट लगा कर जमे हुए हैं !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14002&stc=1&d=1322334664

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14003&stc=1&d=1322334664

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 11:18 PM
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14004&stc=1&d=1322335073

वेलिंगटन ! न्यूजीलैन्ड के प्रधानमंत्री जान की ने आज नयी सरकार के लिए जीत हासिल किया है। आम चुनाव में जनता ने एक बार फिर से जान की में विश्वास जताया है। जान की की नेशनल पार्टी ने पिछले 60 साल में सबसे ज्यादा 48.1 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ है और छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर नयी सरकार बनाएगी। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में फरवरी में आए भूकंप से 181 लोगों की जान चली गयी थी। पिछले महीने न्यूजीलैंड को रग्बी विश्व कप में जीत भी हासिल हुआ था। पचास वर्षीय जान की के नेतृत्व में देश भीषण भूकंप से निपटने में कामयाब रहा। चुनाव में उनको निजी लोकप्रियता का भी फायदा मिला। मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी को केवल 27 प्रतिशत वोट ही प्राप्त हुआ। विपक्ष का 1996 के बाद यह सबसे खराब प्रदर्शन है।

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 11:22 PM
नई दिल्ली में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आज ओडीशा दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर ओडिशी प्रस्तुत करती नृत्यआन्ग्नाएं !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14005&stc=1&d=1322335333

Dark Saint Alaick
26-11-2011, 11:33 PM
होस्नी मुबारक को सत्ताच्युत कर मिस्र के शासन की कमान संभालने वालों पर मिस्रवासियों का भरोसा उठ गया है ! तहरीर चौक पर लगातार संघर्ष जारी है, जिसमें अनेक मौत का शिकार हो गए हैं ! सना में आज एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया और नीचे का चित्र लन्दन का है, जिसमें मिस्र के दूतावास पर मिस्र के प्रवासी प्रदर्शन कर रहे हैं ! इस स्थिति ने अरब जगत में बताई जा रही तथाकथित छद्म क्रान्ति की पोल खोल कर रख दी है !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14006&stc=1&d=1322335898

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14007&stc=1&d=1322335898

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 03:42 PM
देसिसा, काबू ने जीती दिल्ली हाफ मैराथन


नयी दिल्ली ! इथियोपिया के लेलिसा देसिसा और कीनिया की लूसी काबू ने आज यहां क्रमश: पुरुष और महिला एलीट वर्ग में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन का खिताब जीता। आज सुबह ठंड अधिक होने के बावजूद दौड़ में 30000 से अधिक दिल्लीवासियों ने शिरकत की। दो बार के विजेता और रिकार्डधारक इथियोपिया के डेरिबा मर्गा कल चोट के कारण दौड़ से हट गये थे। पिछले साल के उप विजेता देसिसा को कीनिया के ज्योफ्रे किपसांग और माइक कीगन से कड़ी टक्कर मिली जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। देसिसा ने 21.097 किमी की दूरी 59 मिनट और 30 सेकेंड में पूरी की। उन्हें इस जीत के लिए 25000 अमेरिकी डालर मिले। अधिकांश समय देसिसा को कड़ी टक्कर देने वाले किपसैंग अंत में पिछड़ गये और 59 मिनट और 31 सेकेंड के समय के साथ उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कीगन ने 59 मिनट और 58 सेकेंड का समय लिया। दिल्ली हाफ मैराथन का कोर्स रिकार्ड 2008 और 2009 के चैम्पियन मर्गा के नाम है जिन्होंने 2008 में यह दूरी 59 मिनट 15 सेकेंड में पूरी की थी। यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था।
महिला वर्ग में काबू की अगुआई में कीनियाई धावकों का दबदबा रहा। काबू ने एक घंटा सात मिनट और चार सेकेंड में दौड़ पूरी करके अपनी हमवतन शेरोन चेरोप (एक घंटा सात मिनट और आठ सेकेंड) को दूसरे स्थान पर पछाड़ा। गत विजेता इथियोपिया की एसेलेफच मर्गिया अपने खिताब की रक्षा करने में विफल रही और एक घंटा सात मिनट और 21 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।
भारतीय धावकों के बीच पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार एक घंटा चार मिनट और छह सेकेंड के साथी शीर्ष पर रहे। वह कुल 20वें स्थान पर रहे। खेता राम (एक घंटा चार मिनट और 43 सेकेंड) दूसरे जबकि वीएल डांगी (एक घंटा पाच मिनट और एक सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में ललिता बब्बर अपने खिताब की रक्षा करने में सफल रही और एक घंटा 17 मिनट और 37 सेकेंड के साथ उन्होंने भारतीय महिला धावकों के बीच सबसे तेज समय निकाला। किरण तिवारी (एक घंटा 17 मिनट और 58 सेकेंड), दूसरे जबकि स्वाति गधावे (एक घंटा 20 मिनट और 55 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही। भारतीय धावकों के बीच चैम्पियन बने धावकों को 4000 डालर मिले। हाफ मैराथन में लगभग 30500 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 8368 ने हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण कराया था जबकि 21095 ने ग्रेट दिल्ली रन के लिए पंजीकरण कराया। वरिष्ठ नागरिक दौड़ में लगभग 815 लोगों ने शिरकत की जबकि व्हीलचेयर वर्ग में 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 04:16 PM
इस साल करीब 363 लोगों को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

नयी दिल्ली ! माओवादी नेता किशनजी के मारे जाने को लेकर कितनी भी हाय तौबा मच रही हो लेकिन इस सचाई से इंकार नहीं किया जा सकता कि माओवादियों ने न सिर्फ बडे पैमाने पर आम लोगों की हत्या की, बल्कि सुरक्षाबलों के कई जवान भी उनसे संघर्ष के दौरान शहीद हुए । इस साल 20 नवंबर तक नक्सलियों ने लगभग 247 नागरिकों सहित कुल 363 लोगों को मौत के घाट उतारा। सूत्रों के मुताबिक 2011 में माओवादियों के साथ संघर्ष में सुरक्षाबलों के 116 जवान शहीद हो गये जबकि कार्रवाई के दौरान 191 नक्सली मारे गये । इसी तरह 2010 में माओवादियों ने लगभग 626 आम नागरिकों की हत्या की जबकि उनके साथ संघर्ष के दौरान 277 सुरक्षा जवान शहीद हुए । सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पिछले साल 277 माओवादी मारे गये। सूत्रों ने बताया कि 2011 और इससे पहले के छह साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि माओवादियों ने करीब 2271 आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि उनके साथ संघर्ष के दौरान सुरक्षाबलों के 1415 जवान शहीद हुए । सुरक्षाबलों की कार्रवाई में इन सात साल के दौरान 1802 नक्सली मारे गये। उन्होंने कहा कि देश के नौ राज्य नक्सल हिंसा की चपेट में हैं । छत्तीसगढ, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश नक्सल हिंसा प्रभावित हैं।
नक्सलियों के हाथों आम नागरिकों के मारे जाने की घटनाओं में झारखंड सबसे आगे है और इस साल अब तक लगभग 70 आम लोगों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया । नक्सलियों के साथ संघर्ष के दौरान शहीद होने वाले सुरक्षा जवानों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ शीर्ष पर है और 20 नवंबर 2011 तक वहां 67 जवान शहीद हुए। इसी तरह सुरक्षाबलों की कार्रवाई में नक्सलियों के मारे जाने के मामले में भी छत्तीसगढ पहले नंबर पर है । वहां सुरक्षाबलों की कार्रवाई में लगभग 70 नक्सली मारे गये। सूत्रों ने कहा कि 2006 में भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का आकलन था कि नक्सलियों के 20 हजार से अधिक सशस्त्र कैडर हैं जबकि 50 हजार नियमित कैडर । फरवरी 2009 में केन्द्र सरकार ने ऐलान किया था कि नक्सलियों के प्रभुत्व वाले इलाकों में सुरक्षाबलों का अभियान भी चलेगा और विकास कार्य भी किये जाएंगे। अभी 15 दिन पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों से कहा था कि वे माओवादी उग्रवादियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के साथ साथ विकास की व्यापक योजना तैयार करें। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नक्सल प्रभावित राज्यों से कहा कि सुरक्षाबलों की ठोस कार्रवाई और विकास कार्यक्रमों के बिना इस समस्या का सफलतापूर्वक मुकाबला नहीं किया जा सकता है। इस बीच गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार नक्सल प्रभावित राज्यों में विकास कार्यों में मदद के लिए जल्द ही सुरक्षा और इंजीनियरिंग की विशेषज्ञता रखने वाला एक विशेष बल तैयार करेगी । मंत्रालय को सात विशेष भारत रिजर्व बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गयी है । सात बटालियनों के 7000 जवानों और अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 04:19 PM
नासा की ‘ड्रीम’ मशीन ‘क्यूरिओसिटी’ मंगल ग्रह के लिये रवाना


केप केनवेरल ! अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अब तक सबसे परिष्कृत और सबसे बड़ा रोबोट आधारित खोजी अंतरिक्ष यान ‘क्यूरिओसिटी’ मंगल ग्रह की यात्रा पर रवाना हो गया । यह इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगा कि क्या कभी इस लाल ग्रह पर जीवन था । आकार में एक कार के बराबर और एक टन वजनी ‘क्यूरिओसिटी’ यान में लेजर किरणें हैं जो उपयोगी चट्टानों को चूर चूर कर सकती हैं । इसमें ऐसे उपकरण लगे हैं जो इन चट्टानों का विश्लेषण कर सकेंगे । नासा की इस ‘ड्रीम’ मशीन में एक रोबोट चालित भुजा, खुदाई करने वाली मशीन और दो रंगीन वीडियो कैमरों समेत विज्ञान के 10 उपकरणों का एक सेट लगा है । इसमें लगे सेंसर उसे मंगल ग्रह के मौसम और वातावरण में विकिरण के स्तर के बारे में रिपोर्ट और महत्वपूर्ण आंकड़े नासा को भेजने में मदद करेंगे । नासा भविष्य में मानव मिशन की योजना बना रहा है जिसके लिये ये आंकड़े बेहद जरूरी हैं । मार्स साइंस लेबोरैटरी (एमएसएल) के नाम से मशहूर यह अंतरिक्ष यान स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर दो मिनट पर एटलस वी राकेट के जरिये करीब नौ महीने की मंगल यात्रा पर रवाना हो गया ।
सफेद धुएं का गुबार छोड़ता यह अंतरिक्ष यान जैसे ही फ्लोरिडा के आकाश की ओर रवाना हुआ ्र वैसे ही नासा के कमेंटेटर जार्ज डिलेर ने कहा, ‘‘एटलस वी राकेट क्यूरिओसिटी के साथ रवाना हो गया जो मंगल ग्रह पर जीवन की पहेली का हल जानने के लिये सबूतों की तलाश करेगा ।’’ पृथ्वी के सबसे नजदीकी पड़ोसी ग्रह पर खोजबीन के लिये बनाई गई अब तक की इस सबसे आधुनिक मशीन के निर्माण और प्रक्षेपण पर कुल ढाई अरब डालर का खर्च आया है और इसे नासा के ‘एक ड्रीम मशीन’ की संज्ञा दी गई है । क्यूरिओसिटी खोजी यान परमाणु ईंधन से संचालित है और यह वर्ष 2004 में नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गये सौर उर्जा से संचालित दो यानों ‘स्प्रिट’ और ‘अपरच्यूनिटी’ से दो गुना बड़ा है । वैज्ञानिकों को आशा है कि यह यान मंगल ग्रह के अतीत, वर्तमान और भविष्य में रहने की संभावनाओं के बारे में जरूरी सूचनायें वैज्ञानिकों को देगा जिससे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को संभवत: वर्ष 2030 के दशक में वहां मानव मिशन भेजने की योजना में मदद मिलेगी । हालांकि इस खोजी यान में जिंदा जीवों के बारे पता लगाने की क्षमता नहीं है लेकिन यह जैविक कार्बन के नमूनों का पता लगा सकता है जो इस बात का संकेत देंगे कि कभी मंगल ग्रह पर जीवन था या अब भी यह सूक्ष्म जीवों के रूप में विद्यमान है।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 04:21 PM
ट्विटर पर सक्रिय है नासा की ‘ड्रीम मशीन’ क्यूरियोसिटी


नयी दिल्ली ! अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेसी नासा की ‘ड्रीम मशीन’ कहा जा रहा खोजी अंतरिक्ष यान क्यूरियोसिटी, माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर की रंगीन दुनिया में भी मौजूद है और करीब नौ महीने की अपनी मंगल ग्रह की उसकी यात्रा का विवरण लगातार ट्वीट किया जा रहा है । ‘लाल ग्रह’ पर जीवन की तलाश में निकले अंतरिक्ष यान का ट्विटर पर ‘मार्स क्यूरियोसिटी’ नाम से अकाउंट है । इस यान को ले जा रहे एटलस वी रॉकेट ने जैसे ही फ्लोरिडा के आकाश की ओर कदम बढाया वैसे ही ‘मार्स क्यूरियोसिटी’ ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरिक्ष यान का अलग होना पूर हो गया है । अगला पड़ाव मंगल ग्रह है ।’’ ‘मार्स क्यूरियोसिटी’ ने लिखा, ‘‘यह एक नया सूर्योदय है, यह एक नया दिन है और मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं । सभी चीजें सही से काम कर रही हैं और इसकी सूचना नासा को दे दी गई है ।’’ ट्विटर पर ‘मार्स क्यूरियोसिटी’ काफी सक्रिय है और इसके 66,863 फॉलोवर हैं । इसने अब तक 435 ट्वीट किये हैं । यह एकाउंट 148 लोगों और संगठनों को फालो करता है ।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 05:35 PM
कुमार विमल पंचतत्व में विलीन


पटना ! प्रसिद्ध कवि, लेखक और आलोचक डा. कुमार विमल का अंतिम संस्कार यहां गुलबी घाट में राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हो गया। गंगा नदी के गुलबी घाट पर डा विमल की अंत्येष्टि संपन्न हुई। साहित्यकार के ज्येष्ठ पुत्र सुधांशु कुमार ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने दिवंगत साहित्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई साहित्यकार और गणमान्य लोग साहित्यकार को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थे। उल्लेखनीय है डा. विमल का कल एक निजी अस्पताल में दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह 80 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग स्थित डा. विमल के आवास पर जाकर दिवंगत साहित्यकार को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:10 PM
गैर इस्तेमालशुदा फुटेज में दिखी कवि इरोम शर्मिला

नयी दिल्ली ! मणिपुर में एक अत्यधिक सुरक्षित अस्पताल के वार्ड में इरोम शर्मिला का बिना इस्तेमाल किया गया फुटेज अब सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के खिलाफ 11 वर्षो से चल रहे उनके संघर्ष पर बनने वाले वृत्तचित्र का हिस्सा हो गया है जिसमें उनके कवियत्री वाले पहलू का खुलासा होता है ।

मणिपुर स्थित पत्रकार बोरन थोकचोम द्वारा निर्देशित 17 मिनट की फिल्म ‘द साइलेंट पोयट’ में हिरासत के अंतर्गत इरोम के जीवन और किस तरह से उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा, इसे दिखाया गया है ।

ये फुटेज वर्ष 2006 में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में लिये गये थे जो इंफाल स्थित घर के नजदीक है जहां पर उनका इलाज चल रहा है । ये इस्तेमाल नहीं किये गये फुटेज थोकचोम के चैनल ने शूट किये थे और इसे अब वृत्तचित्र के लिये एकजुट किया गया है ।

थोकचोम ने कहा, ‘‘शर्मिला का बड़ी संख्या में गैर इस्तेमालशुदा फुटेज मेरे चैनल के पास था । इनमें से कुछ तो केवल हमारे ही पास हैं । मैं समझता हूं कि यह फिल्म ‘जेल’ के अदंर के उनके जीवन को दर्शाती है ।’’

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:18 PM
दिल्ली में वार्षिक रॉक महोत्सव में पाकिस्तानी गर्ल बैंड देगा प्रस्तुति :cheers:

नयी दिल्ली ! पाकिस्तान की दो लड़कियों का एक बैंड वार्षिक दक्षिण एशियाई बैंड्स फेस्टिवल के पांचवें सत्र में भारतीय उपमहाद्वीप के शास्त्रीय संगीत से प्रभावित जाज संगीत से लोगों को प्रभावित करेगा। तीन दिवसीय यह संगीत महोत्सव दिल्ली के पुराना किला में दो दिसंबर से शुरु होने जा रहा है, जिसमें उपमहाद्वीप के नौ देशों के 15 मशहूर बैंड शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक संबंधों के लिए भारतीय परिषद (आईसीसीआर), विदेश मंत्रालय और सेहेर के मदद से पेश कर रही है।

आयोजकों ने कहा, ‘‘यहां तक की जेब और हानिया समारोह के पहले दिन दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों की चर्चा में दिल्ली के कुछ चुने गए स्कूलों और कॉलेजों के करीब 100 छात्रों से बातचीत करेंगी। यह संगीतकार जोड़ी अपने गीतों को खुद ही लिखती है और अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में चल रहे संगीत पर भी काम करती हैं। दोनों के पहले एलबम चुप (हश) को पाकिस्तान में काफी सराहा गया है। ‘तीन पत्ती’, ‘प्यार इम्पॉसिबल’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘इकबाल’ के लिए मशहूर बॉलीवुड की सलीम सुलेमान जोड़ी सहित अन्य जाने माने लोग भी लोक, हिंदुस्तानी और सूफी संगीत के जरिए लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:22 PM
उपयोक्ता की सूचनाएं बेच रही है फेसबुक, यूरोप में कार्रवाई

लंदन ! फेसबुक पर उपयोक्ताओं की निजी सूचना निकालने और उसे विज्ञापनदाताओं को ‘‘बेचने’’ का आरोप है और इस मुद्दे पर उसे यूरोप में कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

संडे टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक अपने उपयोक्ताओं के राजनीतिक विचार, लैंगिक पहचान, धार्मिक आस्थाएं और यहां तक कि उनका अता-पता भी जमा कर रही है। यूरोपीय आयोग इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोग चाहे अपना ‘प्राइवेसी सेटिंग’ कुछ भी रखें, फेसबुक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सोशल नेटवर्किंग साइट पर लोगों की गतिविधियों की सूचना जमा कर रही है और उसे विज्ञापनदाताओं को उपलब्ध करा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय आयोग अगले साल जनवरी में एक नया निर्देश जारी करने वाला है जिसमें इस तरह के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:26 PM
अफगान एल्विस के ठुमकों पर फिदा हो रही हैं अफगान महिलाएं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14017&stc=1&d=1322407572

काबुल ! अफगान एल्विस के नाम से मशहूर फरहाद दरया के ठुमको पर अफगान महिलाएं फिदा हैं...इस कदर कि दकियानुसी के लिए मशहूर इस देश में वे इस बेखुदी में अपने हिजाब उठा कर सीटियां बजाने और हुल्लड़बाजियां करने लगती हैं।

दरया लाखों लाख लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता राजधानी अफगानिस्तान में आयोजित उन महफिलों में खुल कर सामने आती हैं जिनमें सिर्फ महिलाएं ही शामिल हो सकती हैं। वैसे इस तरह की महफिलें कभी कभार ही जमती हैं।

गुरूवार को भी इसी तरह की एक महफिल सजी। तालिबान के हमले के अंदेशों के तहत यह बहुत गुपचुप आयोजित की गई। इसमें कई सौ महिलाओं ने शिरकत की। इनमें छात्राओं से ले कर अधेड़ उम्र की महिलाएं शामिल थी।

महफिल में टीवी कैमरे की मौजूदगी से इन महिलाओं का जोश थोड़ा फीका पड़ गया। उन्होंने ठुमके लगाने से परहेज किया। दरअसल, अजनबियों के सामने महिलाओं का नाचना अफगानिस्तान में हमेशा खराब माना गया है ।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:32 PM
पेस-भूपति एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स से बाहर

लंदन ! लिएंडर पेस और महेश भूपति की भारतीय जोड़ी यहां सेमीफाइनल में मारियूज फ्रिस्टेनबर्ग और मार्सिन मात्कोवस्की की पोलैंड की आठवीं वरीय जोड़ी के हाथों शिकस्त के साथ एटीपी विश्व टूर फाइनल्स टेनिस चैम्पियनशिप के युगल वर्ग से बाहर हो गई। चौथे वरीय पेस और भूपति जोड़ी के रूप में अपने अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक घंटे और 39 मिनट में 4.6, 6.4, 6.10 से हार गये। नौ साल तक अलग अलग जोड़ियों में खेलने के बाद इस साल की शुरूआत में यह जोड़ी दोबारा एक साथ जुड़ी थी। फ्रिस्टेनबर्ग और मात्कोवस्की को अब फाइनल में डेनियल नेस्टर और मैक्स मिर्नयी की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ खेलना है। एटीपी की विज्ञप्ति के मुताबिक सेमीफाइनल में पहले सेट के पहले नौ गेम तक दोनों ही टीमों ने विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया। भूपति इसके बाद 4.5 से पिछड़ते हुए जब 30.40 पर सर्विस कर रहे थे तब उन्होंने बैकहैंड वाली विनर के साथ सेट अंक बचाया। सडन डेथ ड्यूस पर हालांकि मात्कोवस्की ने भूपति को वाली पर गलती करने को मजबूर किया और पोलैंड की जोड़ी ने 39 मिनट में पहला सेट 6.4 से अपने नाम कर लिया।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:33 PM
अहमदी छात्रा को संस्थान से निष्कासित किया गया

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के एक अग्रणी तकनीकी संस्थान ने एक आईटी छात्रा को इस आरोप के तहत संस्थान से निष्कासित कर दिया कि उसने कथित तौर पर संस्थान परिसर में लगाए गए अहमदी विरोधी पोस्टर को फाड़ा था। लाहौर के कॉमसैट्स इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलोजी की छात्रा रबिया सलीम पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है। उसके कई सहपाठी तो उसके ‘सिर’ की भी मांग कर रहे हैं। मुख्यधारा के मीडिया में इस घटना की चर्चा नहीं है, लेकिन अहमदियाटाइम्स डॉट ब्लॉगस्पौट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रबिया ने अहमदी विरोधी पोस्टर फाड़ दिया था। साइट पर डाली गई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अंतिम वर्ष की अहमदी छात्रा रबिया सलीम पर एक आतंकवादी संगठन तहफ्फुज-ए-खातिमा-ए-नबुवत की छात्र शाखा की ओर से ईशनिंदा की हरकत का आरोप लगाया गया है।’’ एक अन्य आनलाइन साइट अल उफक की रिपोर्ट में रबिया के एक सहयोगी के हवाले से कहा गया है कि हॉस्टल के एक प्रहरी ने रबिया को कथित रूप से पोस्टर फाड़ते देखा और उस पोस्टर पर कोई आयत या कोई हदीस नहीं था। उधर, संस्थान के रजिस्ट्रार रशीद अहमद खान ने रबिया के निष्कासन और उनकी आस्था के बीच संबंध होने से इनकार किया। उनके मुताबिक रबिया को अनुशासनहीनता पर संस्थान से निष्कासित किया गया है।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:35 PM
आपात बैठक में शरीक होने के लिए गिलानी को छोड़ना पड़ा बेटे की प्रीतिभोज


इस्लामाबाद ! सीमा पार से नाटो के हुए हवाई हमलों में कम से कम 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर आयोजित आपात बैठक में शरीक होने के लिए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अपने बेटे की शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज से नदारद होना पड़ा । गिलानी मुल्तान में अपने बेटे की वलीमा (शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज) को छोड़ कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक में हिस्सा लेने रवाना हुए। इस बैठक में नाटो को रसद आपूर्ति करने वाले सभी मार्गो को बंद करने और अमेरिका को 15 दिनों के भीतर बलूचिस्तान के शम्सी हवाई ठिकाने को खाली करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री अपने बेटे की वलीमा मे शरीक होने के साथ साथ कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत और समीक्षा करने के लिए मुल्तान की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। वलीमा में कई सूबों के मुख्यमंत्रियों, संघीय और प्रांतीय मंत्रियों, सांसदों सहित देश भर के कई गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए ।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:39 PM
उत्तराखंड के 24 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले


देहरादून ! उत्तराखंड में वर्तमान विधान सभा में कुल 24 प्रतिशत ऐसे विधायक हैं जिनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले लंबित पाये गये हैं । विधायकों द्वारा गत चुनावों में नामांकन के दौरान दायर शपथ पत्र का विश्लेषण करने से यह तथ्य उभर कर सामने आया है ।

उत्तराखंड विधान सभा के लिये आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को देखते हुये ऐसोसियेशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स तथा इलेक्शन वाच संस्था ने वर्तमान विधान सभा के कुल 70 सदस्यों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने के बाद यह खुलासा किया कि 24 प्रतिशत यानी 17 विधायक ऐसे हैं जिनके खिलाफ उनके निर्वाचित होने के समय आपराधिक मामले लंबित थे। संस्था के संस्थापकों में एक बेंगलूर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान के प्रोफेसर त्रिलोचन शास्त्री ने देहरादून में पत्रकारों के बीच इस तथ्य का खुलासा किया और कहा कि इनमें से 10 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित थे । उन्होने कहा कि हत्या का एक मामला बहुजन समाज पार्टी के विधायक के खिलाफ था जबकि हत्या की कोशिश के मामले भारतीय जनता पार्टी के तीन तथा बसपा के दो विधायकों के खिलाफ मामला चल रहा था ।

दोनों संस्थाओं ने राज्य में भाजपा के 36, कांग्रेस के 20, बसपा के आठ, उत्तराखंड का्रंति दल के तीन तथा निर्दलीय तीन विधायकों द्वारा दायर शपथ पत्रों का विश्लेषण किया जिससे यह तथ्य सामने आया कि भाजपा के आठ विधायकों यानी 22 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे जिसमें से तीन विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे थे । विश्लेषण के अनुसार इसी तरह कांग्रेस के 20 विधायकों में से तीन के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे जिसमें से दो के खिलाफ गंभीर किस्म के अपराध थे । बसपा के आठ विधायकों में से तीन ने शपथ पत्र में स्वीकार किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित थे जिनमें दो के खिलाफ गंभीर किस्म के मामले थे ।

उत्तराखंड क्रांति दल के निर्वाचित तीन विधायकों में एक के खिलाफ तथा तीन निर्दलीय विधायकों में दो के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे थे । विश्लेषण के अनुसार हालांकि हत्या तथा हत्या की कोशिश के मामले में कांग्रेस का कोई विधायक आरोपित नहीं था लेकिन घूसखोरी, किसी वर्ग के धर्म को अपमानित करने की नीयत से पूजास्थल को अपवित्र करने तथा किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने की नीयत से जानबूझकर विद्वेषमूलक हरकत करने के मामले मे तीन विधायक शामिल थे, जबकि भाजपा और बसपा का कोई विधायक इन मामलों में शामिल नहीं पाया गया ।

विश्लेषण के अनुसार सत्तारूढ भाजपा का एक विधायक भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के तहत हत्या के प्रयास का आरोपी था जबकि इसी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ धारा 325 के तहत जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप थे। इस धारा के तहत कांग्रेस और बसपा का कोई भी विधायक आरोपी नहीं था । शास्त्री ने बताया कि धारा 326 के तहत खतरनाक हथियार या साधन से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में भाजपा के ही दो विधायक शामिल पाये गये थे जबकि कांग्रेस और बसपा के विधायकों की संख्या इन आरोपों में शून्य रही । विश्लेषण के अनुसार धारा 153ए के तहत विभिन्न वर्गों के बीच धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवासस्थान, भाषा के आधार पर वैमनस्य को उकसाने तथा सौहार्द्र नष्ट करने के मामले में कांग्रेस का एक विधायक आरोपी था ।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:41 PM
कृषि क्षेत्र का वालमार्टीकरण : छोटे दुकानदारों, किसानों के लिए चिंता का सबब

नयी दिल्ली ! दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई के अलावा देश के मध्यम और छोटे शहरों में रेहड़ी-ठेला लगाने, फल-सब्जी बेचने वाले, छोटे दुकानदार और किसान अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.. यह चिंता सरकार के मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने को लेकर है । सरकार का हालांकि कहना है कि इससे आपूर्ति बाधाओं को दूर करने, महंगाई पर रोक लगाने और रोजगार बढाने में मदद मिलेगी।

सेंटर फार पालिसी अल्टरनेटिव्स (सीपीएएस) के मोहन गुरूस्वामी ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में योगदान की दृष्टि से सेवा क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण भाग खुदरा कारोबार है । खुदरा क्षेत्र के दो हिस्से हैं जिसमें एक संगठित क्षेत्र से जुड़ा है जबकि दूसरा असंगठित क्षेत्र से संबद्ध है। खुदरा क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र का हिस्सा 95 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि मल्टी ब्रांड रिटेल सेक्टर में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने से भारत के खुदरा कारोबार पर वालमार्ट, कारफोर तथा टेसको जैसी वैश्विक खुदरा कंपनियों का वर्चस्व स्थापित हो जायेगा...इसके कारण अच्छाई कम और नुकसान ज्यादा होगा।

गुरूस्वामी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार खुदरा सेक्टर के तहत संगठित क्षेत्र में करीब पांच लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है, जबकि खुदरा कारोबार में असंगठित क्षेत्र से साढे तीन करोड़ लोग अपनी आजीविका चलाते हैं। खुदरा क्षेत्र में वालमार्ट, कारफोर तथा टेसको जैसी वैश्विक खुदरा कंपनियों के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त होने से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो जायेगी।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 07:52 PM
आईएफएफआई ने हुसैन का वृत्तचित्र दिखाने का कार्यक्रम स्थगित किया

पणजी ! भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने दिवंगत पेंटर एम. एफ. हुसैन पर आधारित वृत्तचित्र को दिखाने का कार्यक्रम एक हिन्दू मानवाधिकार संगठन के विरोध के चलते टाल दिया है। हिन्दू जनजागृति समिति ने वृत्तचित्र ‘थू्र द आइज आफ ए पेंटर ’ को दिखाये जाने पर आईएफएफआई के आयोजन स्थल पर धरना देने की धमकी दी है। आईएफएफआई के निदेशक शंकर मोहन ने आज संवाददाताओं को बताया कि कानूनी सलाह लेने तक उसका प्रदर्शन रोक दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘याचिकाकर्ता (एचजेएस) ने कहा है कि मामला विचाराधीन है । हम कोई गैरकानूनी काम नहीं करना चाहते । हम कानूनी सलाह ले रहे हैं।’’ वृत्तचित्र आज दिखाया जाना था। विवादों में रहे हुसैन का 95 साल की उम्र में जून में लंदन में निधन हो गया था।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 08:00 PM
पर्यावरणविद अग्रवाल ने दीक्षा लेकर संन्यास ग्रहण किया


गोपेश्वर ! प्रसिद्ध पर्यावरणविद प्रो0 जी डी अग्रवाल ने अब एक सन्यासी के रूप में गंगा की सुरक्षा का संकल्प लिया है और इसके लिये उन्होंने ज्योतिर्मठ तथा द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से सन्यास की दीक्षा ग्रहण की है। अग्रवाल का अब नया नामकरण किया गया है, जिसके तहत वह स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद के नाम से जाने जायेंगे। वह अपने धार्मिक गुरू स्वामी स्वरूपानंद के निर्देशों के तहत गंगा की सुरक्षा के लिये आंदोलन करेंगे। अग्रवाल ने सन्यास की दीक्षा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि वह गंगा की अविरलता बनाये रखने के लिये लगातार संघर्ष करेंगे। उनकी आंदोलन भूमि अब भागीरथी के स्थान पर बद्रीनाथ से निकलने वाली अलकनंदा तथा केदारनाथ से निकलने वाली मंदाकिनी के किनारे किसी स्थान पर होगी। इन दोनों नदियों को भी गंगा की दो अन्य धारायें मानी जाती हैं। उन्होंने कहा गंगा की सुरक्षा के लिये अपनी बात न तो तर्कों तथा न ही जन बल से मनवायी जा सकती है। अब इसके लिये तप करना होगा। इसके लिये उन्होंने सन्यास ग्रहण किया है।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 08:16 PM
मैं बिलकुल ठीक, जल्द ही वापसी करूंगा: युवराज


नयी दिल्ली ! बायें फेफड़े में ट्यूमर से उबर रहे आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि वह ‘बिलकुल ठीक’ हैं और बहुत जल्द क्रिकेट में वापसी करेंगे। इस बल्लेबाज का ट्यूमर हालांकि गंभीर नहीं है। बायें हाथ का यह 29 वर्षीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से हट गया था। युवराज ने खुलासा किया था कि वह अपने बायें फेफड़े में ट्यूमर का उपचार करा रहा है। युवराज की मां ने कल आधिकारिक बयान जारी करके इस बीमारी का खुलासा किया था जिसके बाद युवराज ने ट्विटर पर लिखा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्यार और समर्थन से मैं गदगद हूं। मैं बिलकुल ठीक हूं, मुझे सिर्फ मैच फिटनेस हासिल करने की जरूरत है और जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करूंगा।’’

युवराज विश्व कप के बाद से स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परेशान रहे हैं और तब से उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। युवराज की मां शबनम ने एक बयान में कहा था, ‘‘रिपोर्ट और स्कैन में तब पता चला था कि युवराज को कुछ गंभीर हुआ है । उसके बायें फेफड़े में गोल्फ की बॉल जितना ट्यूमर था और डाक्टरों ने हमें इसके और स्कैन करवाने की सलाह दी थी । शुरूआती रिपोर्ट में लगा था कि युवराज को बायें फेफड़े में ‘असामान्य ट्यूमर’ है जिसे चिकित्सकीय भाषा में ‘लिम्फोमा’ कहते हैं । हमें बताया गया था कि खतरा इस बात का था कि यह ‘घातक’ हो सकता है । ’’

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 08:43 PM
नहीं रहे सारंगी के ‘सुल्तान’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=14018&stc=1&d=1322412202

मुंबई ! सारंगी नवाज और शास्त्रीय गायक उस्ताद सुल्तान खान का लंबी बीमारी के बाद आज अपराह्न यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। मीठे साजों में शुमार सारंगी के फनकार खान ने ‘पिया बसंती रे’ और ‘अलबेला सजन आयो रे’ जैसे मशहूर गीतों में भी अपनी आवाज दी।

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि पद्म भूषण से सम्मानित खान जोधपुर के सारंगी वादकों के परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह पिछले कुछ समय से डायलिसिस पर थे। उन्हें कल जोधपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। सारंगी वादन के क्षेत्र में नयी जान फूंकने का श्रेय खान को ही जाता है। उनकी अपने वाद्य पर गजब की पकड़ थी लेकिन उनकी आवाज भी उतनी ही सुरीली थी।

वह 11 वर्ष की आयु में ही पंडित रविशंकर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति दे चुके थे। यह पेशकश उन्होंने वर्ष 1974 में जॉर्ज हैरीसन के ‘डार्क हॉर्स वर्ल्ड टूर’ में दी थी। खान राजस्थान के सारंगी वादकों के परिवार में जन्मे। शुरुआत में उन्होंने अपने पिता उस्ताद गुलाम खान से तालीम ली। बाद में उन्होंने इंदौर घराने के जाने माने शास्त्रीय गायक उस्ताद अमीर खां से संगीत के हुनर सीखे।

खुद को सारंगी वादक के तौर पर स्थापित करने के बाद उस्ताद सुल्तान खान ने लता मंगेशकर, खय्याम, संजय लीला भंसाली जैसी फिल्म जगत की हस्तियों और पश्चिमी देशों के संगीतकारों के साथ काम किया। उनके निधन पर शास्त्रीय संगीतज्ञ देबू चौधरी ने कहा कि सारंगी का वह बेताज बादशाह संगीत प्रेमियों के बीच से चला गया जो सही मायनों में ‘किंवदंती’ था। पंडित साजन मिश्र ने उस्ताद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक सुरीला और प्यारा कलाकार नहीं रहा।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 08:51 PM
श्रद्धांजलि
सुल्तान खां ने सारंगी को ‘सौ-रंगी’ बना दिया

‘पिया बसंती’, ‘अलबेला साजन आयो रे’ और ‘लेजा-लेजा’ जैसे लोकप्रिय गीतों को अपनी सुरमयी आवाज देने वाले सांरगी वादक और शास्त्रीय गायक सुल्तान खां ने सारंगी को ‘सौ-रंगी’ बना दिया और उनके जैसे ‘लीजेंड’ का जन्म सदियों में एक बार होता है। उस्ताद सुल्तान खां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बनारस घराने के शास्त्रीय गायक साजन मिश्रा ने कहा, ‘‘वह बड़े ही प्यारे एवं सुरीले कलाकार थे। अच्छा कलाकार होने के साथ वह अच्छे इंसान भी थे और कभी किसी को मना नहीं करते थे। 1975 में रेडियो में संगत करने के बाद कई मौके आये जब हमने साथ प्रस्तुति दी है। वह बेहद उसूल वाले कलाकार थे, जो अपनी संस्कृति को बड़ा ही प्यार करते थे।’’
एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनका बेटा साबिर अहमदाबाद में पहली एकल प्रस्तुति दे रहा था और इत्तेफाक से हम भी कार्यक्रम सुनने पहुंच गये। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बेटे को 1000 रुपये के नोट दिये और कहा कि दोनों (राजन एवं साजन मिश्र) को देकर इनका आर्शीवाद लो। वह बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए बेहद ध्यान रखते थे।’’

प्रसिद्ध बांसुरीवादक रोनू मजूमदार ने मुंबई से फोन पर कहा, ‘‘उनके बहुआयामी व्यक्तित्व ने सारंगी को ‘सौ-रंगी’ बना दिया। वह सारंगी पर लोरी बजाकर दर्शकों को भाव विभोर कर देते थे।
उस्ताद सुल्तान खान पद्मभूषण के साथ ही दो बार संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार और महाराष्ट्र के स्वर्ण पदक पुरस्कार से नवाजे गये। वर्ष 1998 में उन्हें अमेरिकन एकेडेमी आफ आर्टिस्ट अवार्ड मिला। खान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन और अमेरिकी बेसिस्ट बिल लेसवेल के साथ इंडियन फ्यूजन गु्रप ‘तबला बीट साइंस’ के भी सदस्य रहे। उनके पुत्र साबिर खान भी जाने माने सारंगी वादक हैं। खान के निधन पर शोक जताते हुए संगीत निर्देशक सलीम मर्चेंट ने कहा, ‘‘मैंने अपने उस्ताद, मेरे गुरु, मेरे मित्र और मेरे आदर्श को खो दिया। उनका आज दोपहर निधन हो गया। हमें अब उनके जैसा सारंगी वादक नहीं मिलेगा।’’ खान कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके गुर्दे खराब हो गये थे और वह डायलिसिस पर थे।

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा, ‘‘उस्ताद सुल्तान खान साहब, हमारे सबसे अधिक चहेते सारंगी वादक थे। ...उनकी समृद्ध विरासत जिंदा रहेगी।’’ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में उस्ताद के साथ काम कर चुके संगीतकार इस्माईल दरबार ने कहा, ‘‘यह भारतीय संगीत जगत के लिये बड़ी क्षति है। मैं उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं जानता था कि वह कुछ समय से अस्वस्थ थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा उनके साथ अलग तरह का तालमेल था। वह मेरे पिता के करीबी मित्र थे। मैं वह पहला व्यक्ति था जिसने उनसे फिल्म में गाना गाने को कहा। उन्होंने फिल्म के लिये ‘अलबेला...’ अद्भुत तरीके से गाया।’’ खान के साथ ‘ले जा ले जा’ गाने वाली श्रेया घोषाल ने भी उस्ताद के निधन पर शोक जाहिर किया।

Dark Saint Alaick
27-11-2011, 08:57 PM
कौन संवारेगा केट मिडलेटन के बाल?


लंदन ! केट मिडलेटन के बालों को संवारने को लेकर दो विरोधी हेयर स्टाइलिस्टों में लड़ाई छिड़ गई है। लड़ाई छिड़ने की वजह है केट की शादी में बाल बनाने वाले स्टाइलिस का अपना सैलून छोड़ना। डचेज आफ कैम्ब्रिज के पसंदीदा हेयरड्रेसर जेम्स प्रिसे चेल्सिया स्थित रिचर्ड वार्ड सैलून से अपना नाता तोड़ लिया है। केट और उनका पूरा परिवार सालों से इस सैलून की सेवाएं ले रहा है। डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, प्रिसे को इस साल गर्मियों में अपने साथ उत्तरी अमेरिका के दौरे पर लेकर जाने वाली केट आगे भी उनसे सेवाएं लेती रहेंगी। खबर के मुताबिक, प्रिसे के सैलून छोड़ने से उसके मालिक बहुत गुस्से में हैं और वह केट की मां कैरोल तथा बहन पिपा से उनकी सेवाएं लेते रहने के लिए कहने वाले हैं। प्रिसे के मित्र के अनुसार उनका छोड़ना बहुत बड़ी बात नहीं थी क्योंकि वह लगातार केट के साथ रहते हैं। उनका कहना है कि वह सैलून छोड़ते हुए दुखी थे, लेकिन केट की बालों की देखभाल अपने आपमें अच्छी नौकरी है।