PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 [25] 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:28 PM
पाक उत्पादों का 12 अप्रैल से लगेगा मेला

नयी दिल्ली ! दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के बीच 12 अप्रैल से यहां पाकिस्तान में विनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। फैशन एवं लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में पाकिस्तान में बने कई तरह के उत्पादों के साथ होम टेक्सटाइल उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत में पाकिस्तान के व्यापारियों के लिए इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। चार दिन की इस प्रदर्शनी में फैशन टेक्सटाइल, डिजाइनर फर्नीचर, चमड़े की एक्सेसरीज, खाद्य उत्पाद, मार्बल के बने गहने और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। पाकिस्तान के व्यापार विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तारिक पुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह प्रदर्शनी द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढाएगी। साथ ही इससे अंतर क्षेत्रीय व्यापार का भी विस्तार होगा।’’ इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों और सचिवों द्वारा किया जाएगा। पुरी ने कहा कि यह प्रदर्शनी दोनों देशों के व्यापारिक समुदाय के लिए कारोबार बढाने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी। प्रदर्शनी में गुल अहमद, अलकरम, हब लेदर, खादी, चेन वन, बोनान्जा, शामील बाय सितारा, निशात और ओरियंट टेक्सटाइल मिल्स जैसे ब्रांड रखे जाएंगे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:29 PM
माकपा कांग्रेस ने राजनीतिक प्रस्ताव, समीक्षा रिपोर्ट स्वीकार की

कोझीकोड ! माकपा पार्टी कांग्रेस (सम्मेलन) ने महासचिव प्रकाश करात द्वारा पेश समीक्षा रिपोर्ट और राजनीतिक प्रस्ताव को मंजूर किया। इस प्रस्ताव में वामदलों को कांग्रेस पार्टी की ‘नवउदारवादी’ नीतियों और भाजपा के ‘सांप्रदायिक’ एजेंडे के खिलाफ लोकतांत्रिक विकल्प बनाने की मांग की गई। यहां जारी सम्मेलन के सुबह के सत्र के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव पर लगभग ‘सर्वसम्मति’ है लेकिन आंध्र प्रदेश के दो प्रतिनिधियों ने इसके खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया इसे मतभेद मत कहिए।’’ वृंदा ने कहा कि उनके विरोध के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, ‘‘दो कामरेड ने प्रस्ताव के खिलाफ हाथ उठाया। हमें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।’’ वृंदा ने कहा कि आंध्र प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने खुद भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधि ने समीक्षा रिपोर्ट पर संशोधन पेश किया लेकिन इस संशोधन पर उन्हें अपने वोट के अलावा किसी अन्य सदस्य का वोट नहीं मिला। वृंदा ने कहा कि कांग्रेस में प्रस्ताव पर दो दिन के विचार विमर्श के दौरान 343 संशोधन और 33 सुझाव दिये गये जिसमें से कुछ को स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव का मुख्य लक्ष्य पार्टी के पिछले सम्मेलन के बाद की स्थिति का आकलन करना, पार्टी की वर्तमान एवं भविष्य की दिशा पर चर्चा करना था। वृंदा ने कहा कि परमाणु करार के मुद्दे पर 2008 में संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले को पार्टी कांग्रेस का पूरा समर्थन हासिल है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:29 PM
स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल कर रहा है भारत : अखबार

बीजिंग ! चीन के एक प्रमुख अखबार ने कहा है कि भारत बीजिंग के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के साथ ही अपने राष्ट्रीय हित पर आधारित स्वतंत्र विदेश नीति को लेकर आगे बढ रहा है। ‘पीपुल्स डेली’ ने एक लेख में भारत की ‘पूर्वोन्मुखी नीति’ पर कहा, ‘‘भारत ने अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की है। उसने वियतनाम, म्यामां और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ अन्य देशों के साथ नजदीकी संपर्क बनाए हुए है। इसे अमेरिका और भारत के बीच गठजोड़ के तौर पर नहीं देखा जा सकता।’’ अखबार ने कहा, ‘‘भारत स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल कर रहा है और यह मुख्य रूप से उसके अपने हितों पर आधारित है।’’ लेख में कहा गया है, ‘‘यह कल्पना करना कठिन है कि भारत पूरी तरह से अमेरिका की विदेश नीति का अनुसरण करेगा।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘यह सोचना आधारहीन है कि भारत की पूर्वोन्मुखी नीति और उसकी अमेरिका को लेकर रणनीति एक ओर झुकी हुई है।’’

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:30 PM
चार कैदियों ने अदालत परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए

अंबाला ! पंजाब के चार कैदियों ने यहां विस्फोट की एक घटना के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद अदालत परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए। पंजाब पुलिस की एक टीम राज्य की नाभा जेल से इन चारों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नविता सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान पेश करने के लिए यहां लाई थी। अदालत से बाहर आने के बाद चारों कैदी...मनजींदर सिंह, गुरजांत सिंह, हरविंदर सिंह और जसविंदर सिंह ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें पूछताछ के लिए वहां से ले गई। सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। यह लोग यहां 13 अप्रैल 2010 को बीएसएनएल के एक टेलीफोन खंभे के पास विस्फोट करने में कथित तौर पर संलिप्त थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:31 PM
ममता का नया कदम : प.बंगाल में किताबों से हटाया जा सकता है मार्क्स, एंगेल्स को

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम समिति की सिफारिशों के बाद सरकारी स्कूलों में इतिहास के पाठ्यक्रम से मार्क्सवाद के संस्थापकों कार्ल मार्क्स एवं फ्रेडरिक एंगेल्स को हटाया जा सकता है। प्रदेश में 34 साल के वामपंथी शासन को हटाने के कुछ महीने बाद ममता बनर्जी सरकार के इस कदम की आज कम्युनिस्ट पार्टियों ने निंदा की और इसे इतिहास फिर से लिखने की कोशिश करार दिया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि यह कोशिश उस असंतुलन को सुधारने की है, जो प्रदेश के स्कूलों में इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने सफाई दी कि सरकार इतिहास से छेड़छाड़ का प्रयास नहीं कर रही। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मार्क्स को ऐतिहासिक विषय के रूप में पढाया जाना चाहिए, लेकिन महात्मा और मंडेला की कीमत पर नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल संतुलन पर ध्यान दे रहा है और इतिहास से छेड़छाड़ नहीं कर रहा।’’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘इतिहास बोल्शेविक्स से शुरू होकर बसु तथा भट्टाचार्यों पर खत्म नहीं हो जाता।’’ प्रदेश के स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम समिति को पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाने और छात्रों पर अनावश्यक दबाव कम करने का काम सौंपा गया था और समिति ने पाठ्यपुस्तकों में से मार्क्स तथा एंगेल्स और 1917 की बोल्शेविक क्रांति को हटाने की सिफारिश की है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:31 PM
कालेधन पर शीर्ष अदालत की फटकार के बावजूद बेशर्मी से सत्ता से चिपकी है सरकार : जेठमलानी

नयी दिल्ली ! विख्यात विधिवेत्ता और भाजपा सांसद राम जेटमलानी ने संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि विदेशों में भारतीयों के जमा कालेधन को वापस लाने में ‘‘सुस्त गति’’ से काम करने के लिए उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद भी यह बेशर्मी से सत्ता से चिपकी हुई है। विदेशों में कालेधन की पनाहगाहों और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के तंत्र के विषय पर यहां आयोजित विचार गोष्ठी में जेठमलानी ने कहा, ‘‘आत्म सम्मान की भावना रखने वाली कोई भी सरकार होती तो उसने सत्ता छोड़ दी होती। वे (संप्रग) बेशर्म हैं।’’ उच्चतम न्यायालय के चार जुलाई 2011 के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सबको इस फैसले का अध्ययन करना चाहिए और जानना चाहिए कि शीर्ष अदालत ने सरकार के आचरण पर क्या कहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र की संधि के बावजूद सरकार विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन को वापस लाने के लिए खास कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में वह थोड़ा बहुत जो कर रही है, वह भी उच्चतम न्यायालय के दबाव के चलते।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:31 PM
देश-विदेश में लूका वाइन्स की बिक्री करेगी नेचर्स बंटी

नयी दिल्ली ! डाबर इंडिया के वाइस चेयरमैन अमित बर्मन की कंपनी नेचर्स बंटी वाइन्स ने निर्वाण बायोसिस के साथ एक रणनीतिक गठजोड़ किया है जिसके तहत वह निर्वाण की लूका वाइन्स की घरेलू और वैश्विक बाजारों में बिक्री करेगी। कंपनी ने कहा कि यह गठजोड़ दोनों कंपनियों के लिए फायदे का सौदा है क्योंकि इससे जहां लूका वाइन्स को नेचर्स बंटी के मार्केटिंग एवं बिक्री नेटवर्क तक पहुंच का लाभ मिलेगा, वहीं नेचर्स बंटी के पास उत्पादों की संपूर्ण रेंज हो जाएगी जिससे नेचर्स बंटी अभी तक महंगी वाइन्स खंड में ही थी। लूका वाइन्स पहले से ही 11 राज्यों में 1,000 से अधिक दुकानों में उपलब्ध है और इसका जापान, दुबई, हांगकांग और नाइजीरिया को निर्यात भी किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:32 PM
बाल सुधार गृह में लड़कियों के साथ बलात्कार, बलात्कारी गिरफ्तार

इलाहाबाद ! सरकार द्वारा चलाये जाने वाले बाल सुधार गृह में 10 साल से कम उम्र की कम से कम तीन लड़कियों के साथ बलात्कार और आरोपी चपरासी की गिरफ्तारी तथा अधीक्षक के निलंबन की घटना से ‘पूरी तरह से स्तब्ध’ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक दिशा निर्देश जारी किया है ताकि ‘समाज में ऐसा कड़ा संदेश जाये जिससे फिर कोई ऐसी हरकत नहीं कर सके।’ बलात्कार के आरोपी चपरासी विद्याभूषण ओझा को किशोर गृह के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बाल सुधार गृह शहर के शिवकुटी इलाके में पड़ता है। यह घटना बीती रात हुई और पुलिस का दावा है कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने वहां रहने वाली कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक छह वर्षीय लड़की ने किशोर गृह के अंदर चल रही गतिविधियों के बारे में एक दंपति को बताया। इस दंपति ने लड़की को हाल ही में गोद लिया है। इस दंपति ने किशोर गृह की अधीक्षक उर्मिला गुप्ता से संपर्क किया और उन्होंने ओभा के खिलाफ शिवकुटी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की। ओझा पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। पुलिस ने दावा किया कि ओझा ने गिरफ्तारी के बाद अपना अपराध स्वीकार किया है। बाल सुधार गृह की तीन लड़कियों को चिकित्सा जांच के लिये ले जाया गया जहां उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो गई। जिला परिवीक्षा अधिकारी इला पंत ने मामले पर कड़ा रवैया अख्तियार किया और आज उर्मिला गुप्ता को लापरवाही बरतने के लिये निलंबित कर दिया और ओझा को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस बीच न्यायमूर्ति अमर सरन और न्यायमूर्ति अशोक श्रीवास्तव की इलाहाबाद उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और आदेश दिया कि इसे आपराधिक जनहित याचिका के रूप में माना जाये। खंडपीठ ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह चाहेंगे कि सभी तीन मामलों की जांच और सुनवाई तीन महीने के अंदर पूरी हो जाये ताकि समाज में यह संदेश जाये कि ना ही अदालत और ना ही समाज ऐसे किसी व्यक्ति के घिनौने कार्य को सहन नहीं करेगा जिसे असहाय और अनाथ लड़कियों को शरण देने की जिम्मेदारी दी गई है।’’ खंडपीठ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद को 11 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर आरोपियों के खिलाफ उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी देने के लिये कहा।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:32 PM
जुबान को सियासत से जोड़ने से अदब को हुआ नुकसान : अंसारी

नयी दिल्ली ! उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि पिछली सदी में जुबान को सियासत से जोड़ दिया गया, जिसके अदब को काफी नुकसान पहुंचा। इसका जिक्र अदब के चाहने वालों ने भी किया है। राजधानी में ‘जश्न ए बहार’ मुशायरे का उदघाटन करते हुए अंसारी ने कहा, ‘‘सियासी इंकबाल आते हैं। कभी कभी निशानी इंकलाब आते हैं...पिछली सदी में एक ऐसा इंकलाब आया जिसके चलते जुबान को सियासत से जोड़ दिया गया, इसका सबसे बड़ा नुकसान अदब के जखीरे को हुआ।’’ इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने अकबर इलाहाबादी की रचनाओं का संग्रह ‘मुझे ईमान चाहिए’ का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक वाजपेयी ने कहा कि उर्दू भारतीय भाषा परिवार में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखती है जिसने भारतीय कविता में दूसरी परंपरा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि कविता का सच आधा होता है और एक ही काव्य के कई सच हो सकते हैं। उन्होंने हिन्दी में कवि सम्मेलनों की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उर्दू में मुशायरी की उन्नत परंपरा है जबकि दुर्भाग्य से मेरी मातृभाषा हिन्दी में कवि सम्मेलनों की परंपरा की स्थिति बेहद खराब हो गई है। मुशायरे की आयोजक कामना प्रसाद ने कहा कि आज के दिन ही गांधीजी ने नमक कानून तोड़ा था। उर्दू गांधीवादी भाषा है जो शांति और एकता के जरिये वैश्विक भाईचारा बनाने के लिए काम करती है। मुशायरे के दौरान मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन और लोकप्रिय शायर शहरयार को याद किया गया। मुशायरे में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, सउदी अरब, कतर, पाकिस्तान और भारत के शायरों ने शिरकत की जिसमें जावेद अख्तर, वसीम बरेलवी, राजेश रेड्डी, जेहरा निगाह, अनवर मसूद, बसीर काजमी और मैक्स ब्रूस शामिल थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:34 PM
सईद और समर्थकों ने प्रदर्शन किया

लाहौर/इस्लामाबाद ! जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और समर्थकों ने अमेरिका की ओर से उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अपना प्रस्तावित भारत दौरा रद्द करने की मांग की। सईद ने लाहौर में अपने दफ्तर के बाहर एक बड़े विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उसने लोगों का आह्वान किया कि वे अमेरिका के खिलाफ जिहाद करें। जमात-उद-दावा सरगना ने कहा कि वक्त आ गया है कि मुसलमान पाकिस्तान और इस्लाम की हिफाजत के लिए आगे आएं। अमेरिका को ललकारने के अंदाज में मुंबई हमले के साजिशकर्ता ने कहा, ‘‘यह वक्त है कि हम तुम्हे सिखाएं कि जिहाद का मतलब क्या है।’’ कट्टरपंथी समूह ‘दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल’ :डीपीसी: की ओर से आज पाकिस्तान में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। इस्लामाबाद में कई कट्टरपंथी एवं चरमपंथी संगठनों के लोग नेशनल प्रेस क्लब के बाहर एकत्र हुए और जिहाद के समर्थन और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। कई प्रदर्शनकारियों के हाथ में जमात-उद-दावा के झंडे ले रखे थे। यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर और अब्दुल रहमान मक्की पर 20 लाख डॉलर के ईनाम का एलान किया था। मक्की और सईद रिश्तेदार हैं। जमात-ए-इस्लामी के नेता मियां असलम ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने उन लोगों के खिलाफ ईनाम का एलान किया है, जो नाटो के आपूर्ति मार्गों को फिर से खोले जाने के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:36 PM
पोप के नेतृत्व में कैथोलिक ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

वेटिकन सिटी ! पोप बेंडिक्ट 16वें के नेतृत्व में दुनिया भर के कैथोलिक मतावलंबियों ने गुडफ्राइडे मनाया हालांकि चर्च के सिद्धांतों के प्रति विद्रोह ओर मध्य पूर्व में ईसाइयों के भाग्य को लेकर चिंताएं बढ रही हैं। पोप सेंट पीटर्स के गिरजाघर में भजनों के आयोजन का नेतृत्व करेंगे। यह आयोजन यीशू मसीह के जीवन के अंतिम घंटों की याद में मनाया जाता है। इसके बाद वाया क्रूसीस आयोजन होगा। इस आयोजन को रोमन काल में हजारों ईसाइयों द्वारा दिये गये बलिदान की याद में मनाया जाता है। चौरासी वर्षीय जर्मन पोप बेंडिक्ट इस साल 16 अपै्रल को 85 साल के हो जायेंगे। पिछले माह मैक्सिको और क्यूबा की यात्रा करने के बाद वह काफी कमजोर और थके हुए प्रतीत हो रहे थे। लेकिन उन्होेंने अपने मशहूर आध्यात्मिक उत्साह के साथ पवित्र साप्ताहिक प्रार्थना में भाग लिया। ईस्टर समारोह पारंपरिक तौर पर कैथोलिक चर्च और विश्व के कष्टों की ओर ध्यान देने के मकसद से मनाया जाता है। इस बात को इस साल विशेषतौर पर महसूस किया जा रहा है। यीशू मसीह को सलीब पर चढाये जाने की घटना को ईसाई गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं और रविवार को ईस्टर मनाया जाता है जब यीशू का पुनरूत्थान हुआ था। पोप ने गुरूवार को एक चेतावनी जारी की थी जिसमें ब्रह्मचर्य और महिलाओं का अभिषेक करने जैसी चर्च की प्रथाओं पर सवाल उठाने वाले लोगों की कड़ी भर्त्सना की गयी थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:36 PM
बिहार से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नयी दिल्ली ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और राज्य में स्थापित होने वाले एनटीपीसी के दो संयंत्रों से 50 प्रतिशत बिजली राज्य को उपलब्ध कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में 500 मेगावाट की बरौनी ताप बिजली इकाई की विस्तार योजनाओं के लिए कोयला लिंकेज उपलब्ध कराने की भी मांग की। प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बाढ चरण 1 और कहलगांव चरण..2 ताप बिजली संयंत्रों से उत्पादित बिजली का 50 प्रतिशत हिस्सा बिहार को आबंटित करने का अनुरोध किया। ये दोनों संयंत्र पूर्ण होने की प्रक्रिया में हैं। प्रतिनिधिमंडल में राज्य के उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, उर्जा मंत्री वीरेन्द्र यादव, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद विधायक अब्दुल बरी सिद्दिकी, राजद के गुलाम गौस, कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह, भाकपा नेता केदार पांडेय, माकपा नेता बासुदेव सिंह और लोजपा नेता जाकिर हुसैन खान शामिल थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:36 PM
उर्दू साहित्यकार कमर आजम हाशमी का निधन

पटना ! उर्दू साहित्यकार और शिक्षाविद कमर आजम हाशमी का बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अवस्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 70 वर्षीय हाशमी लंबे समय से बीमार थे। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाशमी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके रूह की शांति के लिए खुदा से दुआ की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। बिहार विधान परिषद में जदयू विधायक दल के उपनेता और उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष असलम आजाद ने हाशमी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते उनके निधन को उर्दू जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। मुजफ्फरपुर अवस्थित एल एस कालेज के पूर्व प्राचार्य और वहां के उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हाशमी को उनके साहित्यिक योगदान के लिए बिहार सरकार राजभाषा विभाग और बिहार उर्दू अकादमी की ओर से सम्मानित भी किया गया था। हाशमी के पार्थिव शरीर को मुजफ्फरपुर शहर के चंदवारा मुहल्ला अवस्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हाशमी के जनाजे में असलम आजाद, पूर्व विधायक बिजेंद्र चौधरी सहित साहित्य जगत की कई मशहूर हस्तियां और शिक्षाविद शामिल हुए।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:37 PM
ब्रिटेन के पहले रॉयल सर्फर थे किंग एडवर्ड

लंदन। हाल ही में जारी हुई तस्वीरों से यह बात सामने आई है कि किंग एडवर्ड आठवें ब्रिटेन के पहले रॉयल (राजपरिवार के) सर्फर थे। तस्वीरों में 26 वर्षीय प्रिंस आफ वेल्स को हाथों और पैरों का पारंपरिक तरीके से उपयोग करते हुए सर्फिंग करते दिखाया गया है। अमेरिकी नागरिक वेल्लिस सिंपसन से विवाह करके राजगद्दी पर अपनी दावेदारी छोड़ने वाले प्रिंस एडवर्ड की यह तस्वीर हवाई में वर्ष 1920 में ली गई है। ‘डेली एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस को हवाई के ओलिंपिक विजेता तैराक ‘ड्यूक’ कानहामोकू सर्फिंग सिखा रहे थे। आटोग्राफ वाली इस तस्वीर को नार्थ देवोन के ब्राउटॉन के ‘म्यूजियम आॅफ ब्रिटिश सर्फिंग’ में रखा गया है। संग्रहालय के अनुसार इस तस्वीर के जारी होने के बाद प्रिंस एडवर्ड ब्रिटिश राजपरिवार के सबसे पुराने सर्फर बन गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:38 PM
जब विग पहनकर पेरिस के मेट्रो में घूमीं कार्ला ब्रूनी

लंदन। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बाद अब फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी का भी मानना है कि वे ‘सनसनीखेज पत्रकारिता’ करने वालों से बचने के लिए पेरिस के मेट्रो में और शहर के अन्य हिस्सों में विग पहनकर घूमती हैं। 44 वर्षीय कार्ला ने ‘नोउवेल आॅबजवतयूर’ पत्रिका को बताया, मशूहर होना मुझे रोक नहीं सकता है, और वैसे भी मैं खुद को पूरी तरह बदल लेती हूं। एक विग पहनने के बाद मेट्रो में कोई मुझे पहचान नहीं पाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में ‘मरीन संग्रहालय’ में सुरक्षा कर्मियों ने मेरे बैग की जांच की। जांच के दौरान उन्हें एक बार भी शक नहीं हुआ कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी के बैग की जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 05:38 PM
जब विग पहनकर पेरिस के मेट्रो में घूमीं कार्ला ब्रूनी

लंदन। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बाद अब फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी का भी मानना है कि वे ‘सनसनीखेज पत्रकारिता’ करने वालों से बचने के लिए पेरिस के मेट्रो में और शहर के अन्य हिस्सों में विग पहनकर घूमती हैं। 44 वर्षीय कार्ला ने ‘नोउवेल आॅबजवतयूर’ पत्रिका को बताया, मशूहर होना मुझे रोक नहीं सकता है, और वैसे भी मैं खुद को पूरी तरह बदल लेती हूं। एक विग पहनने के बाद मेट्रो में कोई मुझे पहचान नहीं पाया। उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में ‘मरीन संग्रहालय’ में सुरक्षा कर्मियों ने मेरे बैग की जांच की। जांच के दौरान उन्हें एक बार भी शक नहीं हुआ कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी के बैग की जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:53 PM
अमेरिका में एशियाई लोगों के खिलाफ पूर्व मेयर की टिप्पणी को लेकर आक्रोश

वाशिंगटन। अमेरिका में एक विवादास्पद पूर्व मेयर मैरियन बैरी ने अपने जिले में गंदे एशियाई व्यवसाय के बारे में टिप्पणी करके एक बार फिर अपने को मुश्मिल में डाल लिया है। इस नस्ली टिप्पणी की चौतरफा निंदा हो रही है। वाशिंगटन काउंसिल के सदस्य मैरियन बैरी अपनी उस टिप्पणी का बचाव करते और उसका तात्पर्य समझाते रहे जिसके बारे में कई लोगों का मानना है कि वह जिले में एशियाई लोगों का अपमान करने वाली थी। डीसी काउंसिल में लगातार तीसरी बार डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नामांकित किए जाने के बाद बैरी ने गत बुधवार को कहा कि हमें इन एशियाई लोेगों का कुछ करना पड़ेगा जो यहां पर आते हैं और अपना व्यापार और गंदी दुकानें खोल लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको अभी यह कहना चाहता हूं कि उन्हें वापस जाना चाहिए। लेकिन हमें ऐसे अफ्रीकी-अमेरिकी व्यापारी लोग चाहिए जो उनका स्थान ले सकेंं। 76 वर्षीय बैरी ने अपनी इस टिप्पणी के लिए काफी आलोचनाएं झेली और टिप्पणी करने के दो दिन बाद उन्होंने इसके लिए खेद जताया और कहा कि एक विशेष समूह का उल्लेख करके उन्होंने एक गलती की। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह उन विक्रेताओंं का उल्लेख करने का प्रयास कर रहे थे जो स्थानीय लोगों को काम पर नहीं रखते या अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ बेचते हैं जिसमें कैलोरी बहुत अधिक होती है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:54 PM
सीरिया में सरकार गिराने का प्रयास कर रहा है अमेरिका : शावेज

काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अमेरिका सरकार और उसके सहयोगियों पर सीरिया सरकार को गिराने के लिए वहां पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। शावेज ने कहा कि उन्होंने दिन में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद से फोन पर बात की थी जिन्होने उन्हें बताया कि उनके देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है और उन्हें आशा है कि हिंसा जल्द ही कम हो जाएगी। शावेज ने वेनेजुएला के सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित टेलीफोन काल में कहा कि असद ने मुझे बताया कि उन्हें सत्ता से हटाने के आतंकवादी योजना के परिणामस्वरूप दो हजार से अधिक सैनिक शहीद होने के साथ ही काफी संख्या में बेगुनाह लोग मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:55 PM
सीरिया में हिंसा के लिए बान ने की असद सरकार की निन्दा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन की ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल रोकने के आश्वासनों के बावजूद सीरिया में जारी हिंसा के लिए वहां की सरकार की निन्दा की है। उन्होंने मांग की है कि नागरिकों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई ‘तत्काल एवं बिना शर्त’ रूकनी चाहिए। सीरियाई अधिकारियों की ओर से की जा रही हिंसक कारवाई की बान द्वारा तीखी निन्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से संकट पर जारी किए गए तीसरे अध्यक्षीय बयान के एक दिन बाद आई है। पंद्रह सदस्यीय इकाई के वर्तमान अध्यक्ष अमेरिका के तहत जारी किए गए बयान में सीरिया सरकार का आह्वान किया गया है कि वह नागरिकों के ठिकानों की ओर सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए 10 अप्रेल की समयसीमा का पालन करे, भारी हथियारों का इस्तेमाल बंद करे और सैनिक जमावड़े की वापसी शुरू करे। बान ने कहा कि सीरियाई शासन द्वारा लगातार की जा रही हत्याएं सुरक्षा परिषद की उस मांग का ‘उल्लंघन’ हैं जिसमें कहा गया है कि सरकार को संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान के छह सूत्री प्रस्तावों को लागू करे, ताकि सालभर से चली आ रही हिंसा को खत्म किया जा सके। सीरिया में हिंसा में अब तक नौ हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:55 PM
जुंटा और ईकोवास ने लोकतंत्र वापसी के लिए करार की पुष्टि की

बामको। माली के सैन्य शासन जुंटा और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के संगठन ‘ईकोवास’ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए करार की पुष्टि की है। सरकारी चैनल पर घोषित इस करार में तख्तापलट के दोषियों को माफी भी शामिल है। इस करार के तहत माली में एक अंतरिम नेता के नेतृत्व में लोकतांत्रिक शासन की बहाली के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा। अतंरिम नेता उत्तरी इलाके में तुआरेग और इस्लामी लड़कों के संकट को संभालेंगे औैर लोकतांत्रिक चुनावों को आयोजन करेंगे। ईकोवास के प्रतिनिधि जिबरिल बस्सोल ने टीवी स्टेशन ओआरटीएम को बताया कि ईकोवास के प्रमुख अजसाने क्वात्तारा ने कहा है कि प्रतिबंधों को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति अमौदू तूमानी को जहां चाहे वहां रहने दिया जाएगा। उनको सैन्य सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। जुंटा प्रमुख कैप्टन अमोदू सोनेगो और ईकोवास के बीच करार के बारे में बस्सोल ने बामको के निकट काटी में करार के बिंदुओं को पढ़ा।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:56 PM
हिमस्खलन में कम से कम 100 पाकिस्तानी सैनिक बर्फ में दबे

इस्लामाबाद। सियाचिन सेक्टर स्थित एक सैन्य शिविर के शनिवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 100 सैनिक बर्फ के नीचे दब गए। टेलीविजन चैनलों की खबरों के अनुसार सियाचिन सेक्टर के ग्यारी स्थित एक बटालियन का मुख्यालय सुबह छह बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गया। सेना प्रमुख मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा कि राहत अभियान जारी है। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में राहत कार्य में मदद के लिए हेलीकॉप्टर, खोजी कुत्ते और अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं। हिमस्खलन पूर्वी काराकोरम पर्वतमाला के स्कार्दू के पास एक स्थान पर हुई। कुछ खबरों में कहा गया है कि एक कर्नल सहित करीब 135 सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं। हिमस्खलन की घटना में जनहानि होने की रिपोर्ट थी लेकिन इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई। ग्यारी में महत्वपूर्ण बटालियन मुख्यालय स्थित है और एक समय में यहां पर करीब तीन हजार सैनिक तैनात थे। जम्मू कश्मीर सीमा पर संघर्षविराम होने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने सैनिकों की संख्या मेें कटौती कर दी थी। सियाचिन ग्लेशियर विश्व का सबसे ऊंचा और सबसे ठंडा युद्धक्षेत्र है। इस क्षेत्र में जितने सैनिक संघर्ष में नहीं मारे गए उससे अधिक खराब मौसम के चलते मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:57 PM
सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें खोलीं, आभूषण बाजार में लौटी रौनक

नई दिल्ली। सोने, चांदी के आभूषणों के बाजार में रौनक लौटने लगी है। सर्राफा व्यापारियों ने 21 दिन पुरानी हड़ताल समाप्त कर शनिवार को अपनी दुकानें खोल दीं। सरकार से अपनी मांगों पर विचार का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर उन्होंने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की थी। आॅल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शीलचंद जैन ने कहा कि देशभर में शनिवार सुबह ज्यादातर स्वर्णकारों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान खोल दिए। हालांकि कारोबार शनिवार को कमजोर रहा, क्योंकि शादी ब्याह के लिए काफी पहले ही खरीदारी काफी कुछ हो चुकी थी। मुंबई के झावेरी बाजार और दिल्ली में चांदनी चौक सहित देश के महानगरों में आभूषण कारोबार शुरु होने से बाजार में रौनक लौटने लगी है। दिल्ली में शनिवार को कारोबार शुरु होने पर स्टैण्डर्ड सोने का भाव 28,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया। सर्राफा कारोबार पिछले 21 दिन बंद रहने से देशभर में कुल मिलाकर 20,000 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे वैट, आयकर तथा दूसरे करों के रुप में सरकारी खजाने को भी करीब 1,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। देशभर से यहां पहुंचे सर्राफा कारोबारियों के प्रतिनिधियों की शुक्रवार को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ बातचीत हुई। वित्त मंत्री ने गैर ब्रांडेड आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने के बजट प्रस्ताव को वापस लिए जाने की उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया। इससे पहले स्वर्णकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:57 PM
मणिपुर मंत्रिमंड़ल का विस्तार शीघ्र

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह रविवार को दिल्ली में कांग्रेस आला कमान से मुलाकात करेंगे और अगले मंत्रिमंड़ल विस्तार में जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी उनके नाम को अंतिम रूप देंगे। कांग्रेस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिंह के दिल्ली के लौटने के बाद जल्द ही बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंड़ल विस्तार को अमली जामा पहनाया जाएगा। उनके साथ एमपीसीसी अध्यक्ष और गृह मंत्री गाईखंगम भी होंगे। कुछ दिनों के लिए राज्य के बाहर गए राज्यपाल गुरबचन जगत को शनिवार को यहां लौटना है। इबोबी सिंह ने गत 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दो दिन बाद तीन कैबिनेट मंत्रियों गाईखंगम, देवेंद्र सिंह और टी फुंगजाथंग को भी शपथ दिलाई गई थी। मणिपुर विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं। वहां पर 12 मंत्री हो सकते हैं। कांग्रेस के राज्य विधानसभा में 42 विधायक हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:58 PM
ब्लॉग पर बनाया हिलेरी क्लिंटन का मजाक

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा का एक ब्लॉग पर मजाक बहुत ही प्रचलित हो गया है। इसमें कुछ मजाकिया तस्वीरों के जरिए हिलेरी और कई शीर्ष नेताओें के बीच मोबाइल संदेश से बातचीत दिखाई गई है। राष्ट्रपति बराक ओबामा हिलेरी से पूछते हैं कि क्या कर रही हो इस पर अपने सी 17 विमान में बैठी हिलेरी जवाब देती हैं, दुनिया को चला रही हूं। ‘टेक्स्ट फ्रॉम हिलेरी’ नामक यह ब्लॉग वाशिंगटन के एडम स्मिथ और स्टेसी लंबे की परिकल्पना है। उन्होंने अक्टूबर में ली गईं हिलेरी की दो तस्वीरों के जरिए यह स्पूफ बनाया है। इसमें हिलेरी को मिट रोमनी से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक को मजाकिया जवाब देते हुए दर्शाया गया है। मार्क उनको फेसबुक पर मित्रता के लिए अनुरोध भेजते हैं जिसे हिलेरी खारिज कर देती हैं। स्मिथ और लंैबे ने बताया कि विदेश विभाग ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उससे कुछ जवाब मिले तो रोचक रहेगा।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 09:59 PM
राठौड़ समर्थकों पर लाठीचार्ज

जयपुर। बहुचर्चित दारिया प्रकरण में भाजपा विधायक राजेन्द्र् सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन के बीच जयपुर में आधा दिन के बंद कराने पर उतारू करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। करणी सेना के कार्यकर्ता दुपहिया वाहनों पर झोटवाड़ा से रैली निकालते हुए शहर के त्रिपोलिया बाजार पहुंचें और जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया, इस पर उनकी दुकानदारोंं से कहासुनी हो गई तथा कुछ दुकानदारों से मारपीट करने पर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए बंद समर्थकों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया तथा कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। करणी सेना के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए राठौड की गिरफ्तारी पर विरोध जता रहे थे। लेकिन कार्यकर्ताओं को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब भाजपा ने बड़ी चौपड़ पर आयोजित धरना स्थल पर लगाए गए बैनर पर राठौड का नाम नजर नहीं आया। बैनर पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना बताया गया है। इस मामले में भाजपा के शहराध्यक्ष शैलेन्द्र भार्गव तथा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह धरना कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ है जिसमें राठौड की गिरफ्तारी का मामला भी शामिल है। दूसरी तरफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि भाजपा ने बैनर पर राठौड की गिरफ्तारी के खिलाफ धरने का जिक्र नहीं किया। जबकि भाजपा ने पहले घोषणा की थी कि राठौड की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन किए जाएगें। भाजपा के रवैये में रातोंरात आए बदलाव के मामले में राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि भाजपा किसी जाति विशेष का अपना चहेरा नहीं दिखाना चाहती।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:00 PM
कॉमेडी फिल्मों में फूहड़पन और भद्दे मजाक का धड़ल्ले से प्रचलन

कुरूक्षेत्र। जाने माने फिल्म अभिनेता ओमपुरी ने कहा है कि आज कॉमेडी फिल्मों का दौर है और दुर्भाग्य से इन फिल्मों में घटिया मजाक का इस्तेमाल बेहिचक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल ऐसी कॉमेडी फिल्में बनाई जा रही है जिसमें कोई कहानी नहीं है और न ही संदेश। पुरी ने शुक्रवार को यहां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मीडिया इंटरनेशनल फिल्म फैस्टीवल में छात्र-छात्राओं तथा सिनेमा प्रेमियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे शहरों में फिल्म समारोहों के आयोजनों से ही देश में फिल्म संस्कृति का विकास होगा जो भारतीय सिनेमा को भविष्य में एक नई दिशा दे सकता है। अच्छी- बुरी दोनों तरह की फिल्में हर जगह ही बनती हैं। यह दर्शकों को तय करना है कि उन्हें कौनसा सिनेमा पसंद है। आर्ट फिल्मों से लेकर कमर्शियल फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके ओमपुरी ने कहा कि एक दौर था जब सिनेमा में थियेटर तथा साहित्य से लोग आते थे। इसके कारण उस दौर का सिनेमा लोगों के जीवन के लिए अर्थपूर्ण था लेकिन अब कॉरपोरेट सिनेमाई संस्कृति का हिस्सा हो गया है जिसके कारण रचनात्मक फिल्में बनना कम हो गई हैं जो भारतीय सिनेमा उद्योग के लिए चिंता का विषय है। उनके अनुसार फिल्म तथा टेलीविजन ऐसे माध्यम हैं जो लोगों के जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं। इन माध्यमों की विषय वस्तु पर लेखकों, फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद तथा भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्याएं हैं। पहले अशिक्षित लोगों को आतंकवादी बनाया जाता था और अब प्रोफेसर, इंजीनियर तथा प्रबुद्ध लोग कहीं न कहीं ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। ओमपुरी ने कहा कि सिनेमा किसी भी देश की संस्कृति तथा सभ्यता का परिचायक होता है। सरकार की जिम्मेदारी है कि सामाजिक सरोकार रखने वाली शिक्षाप्रद फिल्मों को स्कूल कॉलेजों में दिखाए। उतर-पूर्वी भारत में क्षेत्रीय सिनेमा दम तोड़ता जा रहा है जबकि दक्षिण भारत की स्थिति बेहतर है क्योंकि दक्षिण भारत में बनने वाली फिल्मों का अनुवाद करके उसे देश के विभिन्न राज्यों में दिखाया जा रहा है और हर तरह का दर्शक उन फिल्मों को खूब पसंद करता है। उन्होंने कहा कि दर्शकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अच्छे सिनेमा को सराहें तथा बुरे की आलोचना करें जिससे फिल्म निर्माता को अच्छे सिनेमा का निर्माण करने के लिए प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो फिल्में सिनेमा घर तक नहीं पहुंच पाती सरकार उन्हें टेलीविजन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए ताकि इन फिल्मों के निर्माण में जो आर्थिक तथा रचनात्मक क्षमता लगी है उसका सही तरीके से प्रयोग हो सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अच्छा सिनेमा देखें और अपनी सकारात्मक सोच से देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्षा लीला सैमसन ने कहा कि भारतीय फिल्मों को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अभी तक 60 वर्ष पुराना पैटर्न इस्तेमाल किया जाता है। यदि फिल्मों की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो इस साठ साल पुराने एक्ट में परिवर्तन जरूरी है। वर्ष 1952 में जब यह कानून बना था तब से लेकर अब तक इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:00 PM
माओवादियों के अल्टीमेटम से ओडिशा सरकार की परेशानी बढ़ी

भुवनेश्वर। ओड़िशा में एक इतालवी नागरिक और बीजू जनता दल के विधायक के अपहरण में शामिल दो माओवादी संगठनों ने राज्य की नवीन पटनायक सरकार की परेशानी बढ़ाते हुए बंधकों की रिहाई के बदले उनकी मांगों को पूरा करने के अल्टीमेटम दिए है। बीजद विधायक झीना हिकाका के अपहरण में शामिल आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय कमेटी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की अवधि शनिवार शाम समाप्त हो रही है जबकि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओडिशा संचालन इकाई द्वारा शुक्रवार को दी गई 96 घंटे की मोहलत मंगलवार की शाम को समाप्त होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हालांकि आठ कट्टर माओवादियों समेत 27 कैदियों को रिहा करने पर सहमत हो गए थे लेकिन इसके बावजूद माओवादी संगठनों ने ये अल्टीमेटम जारी किए। माओवादी नेता सब्यसाची पांडा ने शुक्रवार को यहां मीडिया में एक आडियो टेप जारी करके राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि अगले 96 घंटे में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे सख्त कदम उठायेंगे। माओवादी नेता ने कहा था कि सरकार अगर उनकी मांगों को अगले 96 घंटे में लिखित समझौते के रूप में नहीं मानती है तो उन्हें मजबूरन इतालवी बंधक के खिलाफ सख्त कदम उठाना पड़ेगा। आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय कमेटी की तरफ से अभी सरकार को विधायक के अपहरण के बारे में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:01 PM
पाकिस्तान का दावा, आतंकियों को सुधार रहा है सईद

इस्लामाबाद। अमेरिका ने जिस दुर्दांत आतंकवादी के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है उसके लिए पाकिस्तान का कहना है कि वह इस्लामी विद्वान है और आतंकियों को सुधारने के काम में लगा है। आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के छद्म आवरण जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद भारत की औद्योगिक नगरी मुम्बई में वर्ष 2008 में हुए भीषण आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है। अमेरिका ने हाल ही में उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। लेकिन पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अभियान के एक अधिकारी के मुताबिक हफीद आतंकवादियों को सुधारने की मुहिम में लगा है और इसी सिलसिले में उसने हाल में पंजाब प्रांत के अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारी ने कहा कि हफीज ने आतंकवादियों और जिहादियों को सुधारने के पंजाब सरकार के प्रोग्राम से सहमति जताई है और वह इस मामले में पूरी तरह मदद करने को तैयार है। पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी कहा हफीज और उसके समर्थक आतंकवादियों को अच्छे नागरिक बनाने में मदद कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हमने इस योजना के बारे में जमात उद दावा से मशविरा किया था। इस संगठन ने आतंकियों और जिहादियों को सुधारने में अपनी तरफ से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है। हालांकि जमात उद दावा के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा कि उनके संगठन ने आंतकवादियों को सुधारने के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया है। संगठन के एक और सीनियर सदस्य हाफिज खालिद वलीद ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि हाफिज सईद आतंकवादियों को सुधारने की मुहिम में सीधे तौर पर शामिल है।
वलीद ने कहा कि सईद और उनके अनुयायी अहिंसा को बढ़ावा देने में लगे हैं। उसने कहा कि हाफिज सईद आतंकवाद और आत्मघाती हमलों की निंदा करने वाले पहले धार्मिक विद्वान हैं। हमारे स्कूलों और मदरसों में अमन की शिक्षा दी जाती है। भारत हाफिज को मुम्बई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड मानता है, जबकि पश्चिमी देशों को संदेह है कि उसका सम्बंध दुर्दांत आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी है। भारतीय संसद पर दिसंबर 2001 में हुए आतंकवादी हमले के बाद हफीज ने लश्करे तैयबा का नेतृत्व छोड़ दिया था, लेकिन जमाद उद दावा की आड़ में वह अब भी अपने काले कारनामों को अंजाम देने में लगा है, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हाफिज को खुले घूमने की पूरी छूट है, क्योंकि कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से बरी कर रखा है। अधिकांश पाकिस्तानी भी भारत के खिलाफ हाफिज के कारनामों का समर्थन करते हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:02 PM
केएनपीपी संयंत्र की पहली इकाई के दो महीने में शुरू होने को लेकर केंद्र आश्वस्त: नारायणसामी

मदुरै। केंद्र ने शनिवार को कहा कि वह कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई को दो महीने में शुरू किए जाने को लेकर आश्वस्त है क्योंकि इसका 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें पहली इकाई के कार्य करने के लिए सिर्फ यूरेनियम लोड करने की आवश्यकता है। दूसरी इकाई के संबंध में उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच फीसदी काम पूरा किया जाना बाकी है और निर्माण संबंधी सारी गतिविधियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र्र केएनपीपी से उत्पन्न होने वाली समूची बिजली को राज्य को आवंटित करने की तमिलनाडु की मांग की पड़ताल कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में अच्छा फैसला किया जाएगा। नारायणसामी ने कहा कि फिलहाल तमिलनाडु सरकार को दो इकाइयों से 965 मेगावाट बिजली मिलेगी। नारायणसामी ने कहा कि भारत ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों को लेकर यूएनएचआरसी में एक प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया क्योंकि युद्ध प्रभावित तमिलों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम को लागू नहीं करने को लेकर हम नाखुश थे। श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिल मछुआरों पर कथित हमले के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मछुआरा संघों के बीच बातचीत चल रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा श्रीलंका में तमिलों के पुनर्वास कार्यक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:04 PM
यमन के राष्ट्रपति ने सेना से निकाले सालेह के करीबी व रिश्तेदार

सना। यमन के नवनियुक्त राष्ट्रपति आबेद रब्बो मंसूर हादी ने सेना में भारी उठापटक करते हुए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के नजदीकी माने जाने वाले अधिकारियों और सेना में शामिल उनके रिश्तेदारों को निष्कासित कर दिया है। राष्ट्रपति हादी ने एक बयान में कहा कि चार गर्वनरों और सेना के 12 से अधिक जनरलों को उनके पद से हटाया जा रहा है ताकि उनकी जगह नए लोग देश को अपनी सेवाएं दे सकें। सालेह 30 साल से ज्यादा समय तक राष्ट्रपति के पद पर रहे और इस दौरान सेना और सुरक्षा संस्थानों मे अपने वफादारों या रिश्तेदारों को भर लिया था। सालेह के खिलाफ भड़के जनान्दोलन के बाद अमेरिका के समर्थन से उन्होंने सत्ता हादी को सौंप दी थी। हादी ने जनता से किए सुधारों के वायदे पर अपनी जवाबदेही दिखाने के लिए यह फैसला किया। हादी ने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि सेना से सालेह के रिश्तेदारों को बाहर करने की मांग पर शुक्रवार को ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:04 PM
तुर्कमेनिस्तान में खुशहाल सप्ताह में नहीं बिकेगी शराब

अशगाबाद। तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने देश में कुछ दिन शराब पर रोक लगाने की नई पहल की है। इसी के तहत देश में स्वास्थ्य एवं खुशहाल सप्ताह मनाए जाने की घोषणा किए जाने के साथ इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्टñपति गुरबैंगुले बेरदीमुखामेदोव फिटनेस को लेकर बेहद सजग है और इसी कारण सरकार ने स्वास्थ्य एवं खुशहाल सप्ताह मनाएं जाने की आधिकारिक रूप से घोषणा की है। सभी दुकानदारों को आदेश दिए गए है कि वें इस सप्ताह में अपने काउंटर से शराब की बिक्री नहीं करेंगे। शराब नहीं बिकने से आय में आने वाली कमी को देखते हुए दुकानदारों में इस रोक को लेकर रोष भी है हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से सूचना मिलने की बात दुकानदारों ने मानी है लेकिन ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ दुकानदार सरकारी आदेश के बावजूद चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:05 PM
सैन्य गतिविधि की सूचना देने की कोई आवश्यकता नहीं : सेना प्रमुख

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने जनवरी के मध्य में दो सैन्य यूनिटों के दिल्ली की ओर असामान्य रुख की खबरों को खारिज किया है और इसे सामान्य करार देते हुए कहा है कि इसके लिए सरकार को सूचना देने की कोई आवश्यकता नहीं थी। यह पूछे जाने पर कि क्या सेना ने दो यूनिटों की गतिविधि के बारे में सरकार को सूचित किया था, जनरल सिंह ने कहा कि सूचना किस चीज की, क्या हो रहा था? हम ऐसा बहुत बार करते रहते हैं। इस सवाल पर कि क्या सरकार ने 16 जनवरी को सैनिकों की गतिविधि पर उनसे कोई स्पष्टीकरण मांगा था, जनरल सिंह ने कहा था कि यह वैसा मामला नहीं था। इसके लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। ये नियमित मुद्दे थे। मैं नहीं समझता कि एक या दो यूनिटों को लेकर कभी किसी को परेशानी रही हो । ऐसा नहीं था कि समूची सशस्त्र डिवीजन दिल्ली की ओर जा रही थी। यह केवल कपोल कल्पना है। उन्होंने सैनिकों के अभ्यास और खुद के उच्चतम न्यायालय जाने के समय के बीच कोई संबंध होने और इन बातों को खारिज किया कि सैन्य गतिविधि सरकार को डराने या दबाव बनाने के लिए थी। जनरल ने कहा कि कोई संबंध कैसे हो सकता है। आप उच्चतम न्यायालय जा चुके हैं तो सरकार को डराने के लिए क्या है? यह किसी बीमार दिमाग की मनगढ़ंत कहानी है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:06 PM
खुलासे के पीछे एक केंद्रीय मंत्री की शह : सेना प्रमुख

नई दिल्ली। सैनिकों की अनधिकृत तैनाती से रायसीना हिल्स में हडकंप मचने की खबर के खुलासे को बीमार दिमाग की उपज करार देते हुए सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि इसके पीछे एक केन्द्रीय मंत्री की शह होने की भी खबर आई है। सेना प्रमुख ने काठमांडू में नेपाली सेना के एक प्रतिष्ठान में अंग्रेजी दैनिक द हिंदू को दिए इंटरव्यू में कहा कि सेना की दो यूनिटों की जनवरी में की गई तैनाती एक रटीन अभ्यास था और इसके लिए किसी अधिसूचना की जरू रत नहीं थी। रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा था। उन्होंने इस अभ्यास को सुप्रीम कोर्ट में अपनी उम्र के विवाद की याचिका से जोड़कर पेश किए जाने को बीमार दिमाग की किस्सेबाजी करार दिया। यह पूछने पर कि इस खुलासे के पीछे किसका हाथ हो सकता है जनरल सिंह ने कहा कि एक अखबार में तो यह खबर भी आई है कि यह सब एक केन्द्रीय मंत्री के इशरे पर किया गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि नौकरशाही का एक वर्ग गलत इनपुट दे रहा हो। सेना प्रमुख ने कहा कि लोगों ने तिल का ताड बना दिया। भगवान जाने इसमें कौन शामिल हो सकता है, मैं इसके बारे में अपना भेज्जा लगाकर वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता। कुछ समय पहले एक साप्ताहिक पत्रिका दिए गए अपने इंटरव्यू का जिक्र करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि मैंने तो पिछले महीने ही कहा था कि कल कोई अभ्यास होगा तो उसे भी एक बड़े किस्से के रूप में छाप दिया जाएगा। संदेह का वातावरण हो तो आप कुछ भी कह सकते हैं। मूर्खतापूर्ण बातें फैलाई जा सकती हैं। यह पूछने पर कि क्या सेना ने इस अभ्यास की जानकारी सरकार को दी थी, सेना प्रमुख ने उलटकर सवाल किया, किस लिए सूचना दें। ऐसा हो क्या रहा था। हम तो ऐसा कई बार करते ही रहते हैं। इस सवाल पर कि क्या ।6 जनवरी की रात हुई सैनिकों की इस आवाजाही के बारे में रक्षा मंत्रालय ने कोई स्पष्टीकरण सेना से मांगा था, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया। यह रूटीन मामला था। मुझे नहीं लगता कि एक-दो यूनिटों से किसी को परेशनी होनी चाहिए। कोई पूरी की पूरी बख्तरबंद डिवीजन तो दिल्ली की ओर कूच नहीं कर रही थी। इन सुझावों की ओर ध्यान दिलाए जाने पर कि ऐसा सरकार को भयभीत करने के लिए किया गया होगा, सेना प्रमुख ने कहा कि कोई आदमी सुप्रीम कोर्ट जा रहा है। इससे सरकार को क्यों भय होगा। ये सब बीमार मन के किस्से हैं। ऐसा तार जो भी जोड़ता है उसे मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए। मैंने लोकतांत्रिक संविधान का पालन किया और सुप्रीम कोर्ट गया। उन्होंने कहा कि सेना में हम भारत के संविधान और लोकतंत्र को सर माथे पर रखने की शपथ लेते हैं। सेना देश के मूल्यों की रखवाली करती है। सेना के बारे में इससे उलट कोई सोचता है तो उसे अपने भेजे की जांच करानी चाहिए। ऐसे लोग सबसे बड़े देशद्रोही हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:07 PM
एक दरगाह जहां जलती सिगरेट चढ़ाई जाती है

नई दिल्ली। किसी दरगाह पर फूल, अगरबत्ती, सेहरा, चादर, गुड़ चढ़ाने की बात तो हर किसी ने सुनी होगी पर दिल्ली की एक दरगाह पर जलती हुई सिगरेट चढ़ाकर मन्नत मांगी जाती है। यह दरगाह नई दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर मालचा मार्ग के अन्दर घने जंगल में स्थित है। यहां हर बृहस्पतिवार को सैंकड़ों लोग जिनमें अधिकांश हिन्दू स्त्री-पुरुष और विशेषकर पंजाबी लोग आकर दुआएं मांगते है। ये लोग फूल, अगरबत्ती, चादर, गुड़ के अलावा जलती सिगरेट भी दरगाह पर चढ़ाते है। दरगाह शरीफ हजरत ख्वाजा मोनुद्दीन चिश्ती उर्फ बरने वाला बाबा के गद्दीनशीन एम अली खान साबरी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में स्थित यह दरगाह 800 वर्ष पुरानी है। जिस पर लोगों की आस्थाएं है कि यहां आकर वह जो दुआएं मांगेंगे अवश्य पूरी होंगी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पी वी नरसिंह राव और अनेक फिल्म कलाकर भी इस दरगाह पर मन्नत मांगने आ चुके हैं। उनकी फोटों भी वहां लगी हुई है। जंगल में होने के कारण दरगाह सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ही तिजारत के लिए खुलती है। इसके बाद वहां कोई नहीं रहता। यह पूछे जाने पर कि दरगाह पर मांगी जाने वाली दुआओं में सबसे ज्यादा किस विषय पर होती है उन्होंने बताया कि बच्चों की दुआएं मांगने वाली महिलाओं की संख्या सर्वाधिक होती है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:08 PM
अमेरिकी नौसेना का विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त

वाशिंगटन। अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में नौसेना का एक एफ18 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर वर्जीनिया बीच में एक रिहायशी इलाके में जा गिरा जिससे आग लगने के कारण पांच इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दोनों पायलटों ने विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली। एक पायलट सहित दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त इमारतों में राहत एवं बचाव के काम में जुटे हुए हैं। वर्जीनिया बीच दमकल विभाग के बटालियन चीफ टिम रिली के मुताबिक विमान गिरने के बाद लगी आग से पांच इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक किसी के लापता होने की सूचना नहीं है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:08 PM
माकपा कर रही है चीन के नए कदमों पर विचार

कोझिकोड। पड़ोसी देश चीन के कम्युनिस्ट कामरेडों के प्रति दशकों तक झुकाव रखने के बाद माकपा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दल में पूंजीवादियों को स्वीकार किए जाने जैसे नए कदमों को आलोचनात्मक दृष्टि से देख रही है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी द्वारा पार्टी की 20वीं कांगे्रस के समक्ष पेश किए गए सैद्धांतिक दस्तावेज मसौदे में कहा गया है कि आर्थिक असमानताओं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियां चीन सहित अन्य साम्यवादी देशों में सामने आई हैं जिन्होंने विश्व की वर्तमान सच्चाइयों का सामना करने के लिए सुधार प्रक्रिया चलाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साम्यवादी बाजार अर्थव्यवस्था अपनाने वाले चीन में पिछले 18 साल में नगरीय-ग्रामीण आय का अंतराल 13 गुना हो गया है । चीन में अमेरिका को छोड़कर किसी अन्य देश से अधिक अरबपति हैं। मसौदे में कहा गया है कि चीन में हर साल भ्रष्टाचार के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में प्रशासनिक या पार्टी का अनुशासन तोड़ने के मामले में बहुत से लोगों को जेल भेजा गया है या दंडित किया गया है। माकपा का विचार कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना के रुख को लेकर गंभीर है जिसने अपनी सोच से साम्राज्यवाद की अवधारणा को हटा दिया है। मसौदे में कहा गया है कि साम्राज्यवाद विरोधी दिशा की अनुपस्थिति में, वहां इस बात के संकेत हैं कि राष्ट्रवाद चीनी युवकों की मुख्य भावना बन रहा है। माकपा 2002 में सीपीसी के पार्टी में पूंजीवादियों को स्वीकार किए जाने के फैसले को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती और वह महसूस करती है कि उद्यमियों एवं व्यवसायियों के प्रवेश से पार्टी की सैद्धांतिक और राजनीतिक स्थिति नए दबाव में आ सकती है। मसौदे के अनुसार चीन ने हालांकि, सकारात्मक विकास और आर्थिक प्रगति में लंबी छलांग लगाई है, लेकिन उस देश में सामाजिक संबंधों में प्रतिकूल परिवर्तन भी आए हैं । देश का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि इन विरोधाभासों से कितनी सफलता के साथ निपटा जाता है। माकपा का दस्तावेज लातिन अमेरिका में प्रगतिशील सरकारों को सही ठहराता है जिन्होंने अमेरिका पर अपनी निर्भरता उल्लेखनीय ढंग से कम की है और अन्य देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा दिया है। वेनेजुएला, ईक्वाडोर और बोलीविया कड़ाई से साम्राज्यवाद विरोधी कदमों पर डटे हैं और बहुत सी सार्वजनिक संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण कर रहे हैं जो पहले निजी नियंत्रण में थीं। पार्टी सम्मेलन में चर्चा के बाद प्रस्ताव को मंजूर किए जाने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:09 PM
अस्पताल ने नवजात को मृत घोषित किया, श्मशान में धड़कन देख फिर अस्पताल पहुंचे

जयपुर। कोटा के एक निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा एक नवजात को मृत घोषित किए जाने के बाद श्मशान में उसकी धड़कन फिर से चलने लगी है। परिजन नवजात को श्मशान ले गए थे, लेकिन दफनाने से ठीक पहले फिर उसकी धड़कन चलने लगी और परिजन उसे लेकर से फिर जिला अस्पताल पहुंच गए। निजी नर्सिंग होम संचालक ने माना कि नर्सिंग कर्मचारी ने शिशु में सांसे नहीं देखकर परिजनों को सौंप दिया था लेकिन बाद में उसकी सांसे फिर से चलने लगी। नर्सिंग होम सूत्रोंं के अनुसार अमित कुमार की पत्नी रेणु ने शुक्रवार को नवजात बच्ची हुई थी। उसका वजन काफी कम था और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि जन्म के समय नवजात बच्ची के सांस नहीं लेने के कारण यह स्थिति बनी। इधर परिजनों के अनुसार परिजन नवजात को दफनाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान नवजात के हाथ पांव में हलचल देखकर उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए जहां देर शाम तक धड़कन चल रही थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:09 PM
कांग्रेस समीक्षा समिति करेगी चुनावों में पराजय के कारणों की समीक्षा

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली पराजय की समीक्षा किए जाने के बाद वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में एक अन्य समीक्षा समिति उत्तर प्रदेश के अलावा गोवा और पंजाब में पार्टी की पराजय के कारणों और साथ ही उत्तराखंड़ में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है। इस समिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी शामिल हैं। समिति द्वारा इस महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिए जाने की उम्मीद है। एंटनी की अध्यक्षता वाली इस समिति ने उत्तराखंड़ और पंजाब के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है और अगले दो-तीन दिनों में उसके यूपी के नेताओें से मुलाकात किए जाने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा इस तरह की अनौपचारिक समिति बनाए जाने से ऐसा लगता है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेकर अपने आप को चुस्त-दुरूस्त बनाना चाहती है ताकि वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मुकाबले के लिए तैयार रहे। गौरतलब है कि एंटनी कांग्रेस पार्टी की केन्द्रीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के भी अध्यक्ष हैं और कांग्रेस कोर कमेटी के भी सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:10 PM
पुणे संस्थान का अभिलेखागार डिजीटल हुआ

पुणे। ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के अभियान के तहत सदी पुराने भारत इतिहास संशोधक मंडल (बीआईएसएम) के अभिलेखागार के करीब 40 हजार पांडुलिपियों का डिजिटाइजेशन किया गया है। प्राचीन पांडुलिपियों तथा रामायण, महाभारत, पुराण और वेदों के संस्कृत ग्रंथों को संरक्षित करने का यह वृहद कार्य केंद्र की ओर से वित्त पोषित राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) की ओर से शुरू किया गया था। इस कार्य के पूरा होने का मतलब है कि प्राचीन साहित्य जो समय के साथ लुप्त हो सकता था अब शैक्षित अनुसंधान कार्यों में इस्तेमाल के लिए भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रहेगा। बीआईएसएम के निदेशक श्रीकृष्ण भावे ने कहा कि संस्कृत, फारसी, तमिल, कन्नड़ और मराठी भाषा की प्राचीन पांडुलिपियों और पोथियों के चार हजार बंडलों (एक बंडल में कई पन्ने होते हैं) के डिजिटाइजेशन का अधिकतर कार्य पूरा हो गया है तथा बाकी बचा कार्य भी उन विशेषज्ञों द्वारा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिन्होंने इस कार्य के लिए महीनों साथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही अमेरिका, रूस और बेल्जियम से शिक्षाविद अपने अनुसंधान के लिए बीआईएसएम आते रहे हैं क्योंकि यहां के दस्तावेज इतिहास की दुर्लभ जानकारी मुहैया कराते हैं।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:11 PM
जुर्माना अदा नहीं कर पाने वाले कैदियों की सूची शासन को भेजी

कानपुर। कानपुर जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश शासन को ऐसे कैदियों की सूची भेजी है, जो सजा पूरी होने के बाद भी गरीबी या किसी अन्य वजहों से जुर्माना नहीं जमा कर सके हैं और जेल में सजा काट रहे है। यह पहल फिल्म अभिनेता सलमान खान की संस्था बीइंग हयूमन द्वारा उत्तर प्रदेश की जेलों मेंं जुर्माना न अदा कर पाने के कारण सजा भुगत रहे कैदियों की मदद का प्रस्ताव के तहत की गई है। कानपुर जेल के अधीक्षक आरएन पांडे ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने हमसे ऐसे कैदियों की सूची मांगी थी जो सजा पूरी होने के बाद भी गरीबी या किसी अन्य कारण से जुर्माना न जमा करने के कारण जेल की सजा काट रहे हैं। जेल प्रशासन ने ऐसे 31 कैदियों की सूची तैयार करके शासन को भेज दी है। इनमें वह कैदी भी शामिल हैं जिनके ऊपर 500 से लेकर 10 हजार तक जुर्माना किया गया है लेकिन वह गरीबी के कारण जुर्माना जमा नहीं करा पाए। उल्लेखनीय है कि सजा पूरी करने के बाद भी जुर्माना नहीं भर पाने की वजह से प्रदेश की 63 जेलों में करीब चार सौ कैदी सजा काट रहे हैं। फिल्म अभिनेता सलमान खान की स्वंयसेवी संस्था बीईंग हयूमन ने करीब चार माह पहले जेल विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर इस जुर्माने की रकम को भरने की बात कही थी, ताकि ऐसे कैदियों को आजाद किया जा सके। जेल विभाग के अधिकारियों ने फिल्म अभिनेता सलमान खान की स्वंयसेवी संस्था बीइंग हयूमन के इस प्रस्ताव की जांच के लिए विधि विभाग को भेजा था। अब नव नियुक्ति प्रदेश के जेल मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने भी सलमान खान की संस्था बीईंग हयूमन के इस प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है। अब जेल अधिकारी उम्मीद कर रहे है कि शीघ्र ही इस दिशा में कुछ ठोस कार्रवाई होगी और जेल में जुर्माना न भरने के कारण सजा काट रहे कैदी आजाद होकर खुली हवा में सांस ले सकेंगे। किसी आपराधिक मामले में जब किसी कैदी को सजा दी जाती है तो आमतौर पर न्यायपालिका उस पर सजा के साथ-साथ कुछ जुर्माना भी लगाती है। उदाहरण के तौर पर जैसे किसी कैदी को दस साल की सजा मिली और साथ में दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया, साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि अगर जुर्माना न जमा कर सका तो छह माह या उससे कम या उससे ज्यादा की सजा और भुगतनी पड़ सकती है। इन कैदियों को कितना जुर्माना अदा करना है इस पर जेल अधिकारियों का कहना है कि कुछ संगीन अपराध वाले कैदियों का जुर्माना तो एक लाख से दो लाख रुपए तक है जबकि कुछ कम अपराध वाले कैदियों का जुर्माना दस से पचास हजार रुपए भी होता है और यह जुर्माना अपराध की अलग-अलग श्रेणियों पर निर्भर करता है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:11 PM
मुशर्रफ शासन के अंत के लिए किया पीएमएल-एन से गठबंधन-जरदारी

लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि उन्होंने 2008 के आम चुनाव के बाद पीएमएल एन नेताओं नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ के साथ गठबंधन इसलिए किया कि ताकि तत्कालीन सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के शासन का अंत हो। जरदारी ने यहां गवर्नर्स हाउस में समाचार संपादकों तथा अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैंने मुशर्रफ से छुटकारा पाने के लिए शरीफ भाइयों को रियायतें दी। उन्होंने कहा कि शरीफ भाइयों में अकड़ थी और मैं जानता था कि कैसे उन्हें झुकाया जाए। जरदारी पिछले कुछ दिन से पंजाब प्रांत की राजधानी में डेरा डाले है। लगता है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ओर उनके भाई पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को निशाना बनाकर 2013 के आम चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत कर रहे हैं । 2008 के आम चुनाव में खंडित जनादेश के कारण पीपीपी और पीएमएल-एन ने केन्द्र में कुछ समय के लिए गठबंधन सरकार बनाई थी। गठबंधन केवल छह माह ही चल पाया क्योंकि शरीफ ने जरदारी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था कि वे कई वायदों से मुकर गए हैं। पीपीपी केन्द्र मेंं गठबंधन का नेतृत्व करती रही जबकि पंजाब में पीएमएल एन का शासन है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:12 PM
खासी को यूनेस्को की विलुप्त होने के खतरे वाली भाषाओं की सूची से हटाया

शिलांग। मेघालय की खासी भाषा को यूनेस्को के विश्व की विलुप्तता के खतरे वाली भाषाओं की सूची से हटा दिया गया है क्योंकि अब इसे सुरक्षित माना जा रहा है। खासी जयंतिया पर्वतीय क्षेत्र के खासी इलाके में बोली जाती है और इसे खसिया, खास्सी, कोसियाह अथवा कई के नाम से भी जाना जाता है। मोन खमेर भाषा शाखा की इस भाषा स्थिति की यूनेस्को के एटलस संपादकीय बोर्ड की ओर से समीक्षा की गई। इस बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि खासी को यूनेस्को के भाषा पैमाने पर सुरक्षित श्रेणी में डाला जा सकता है। यूनेस्को की आधिकारिक वेबसाइट ने कहा कि खासी भाषा को वर्ष 2005 से ही मेघालय के सहायक आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला हुआ है। इस भाषा का इस्तेमाल प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, रेडियो, टेलीविजन और धर्म में इस्तेमाल किया जाता है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:13 PM
अमिताभ बच्चन के साथ फिर काम करेंगे निर्देशक आर. बाल्की

सिंगापुर। चीनी कम और पा फिल्म में अमिताभ बच्चन से अभिनय कराने वाले निर्देशक आर बाल्की एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें बच्चन अभिनय करेंगे। बाल्की ने कहा कि वह एक कहानी लिख रहे हैं और वह इस फिल्म को अगले वर्ष प्रदर्शित करने के लिए जल्द ही काम शुरू करेंगे। बाल्की ने पान इंडिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एशिया पैसिफिक सम्मेलन के इतर कहा कि मैंने फिल्म की कहानी को अगस्त-सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके बारे में अमिताभ बच्चन को जानकारी दे दी गई है। निर्देशक ने कहा कि फिल्म पा के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन कहानी पूरी तरह से अलग होगी तथा बच्चन के अभिनय कौशल पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष के शुरू में प्रारंभ होगी। उन्होंने आशा जताई कि शूटिंग 60-70 दिन में पूरी हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 10:24 PM
मशहूर पेंटर थॉमस किनकेड का अमेरिका में निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15523&stc=1&d=1333819482

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के मशहूर पेंटर थॉमस किनकेड का सैन फ्रांसिस्को के लॉस गैटोस में निधन हो गया। वह प्राकृतिक दृश्यों, झोपड़ीनुमा घर और चर्चों की पेंटिंग बनाने के लिए मशहूर थे। उनकी ये पेंटिंग अमेरिका में वितरकों के बीच काफी मात्रा में बिकी थी। उनके परिवार के प्रवक्ता डेविड सटेरफील्ड ने बताया कि 54 वर्षीय किनकडे का सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस गेटोस में अपने निवास पर प्राकृतिक रूप से निधन हो गया। देश के बगीचों के दृश्यों और ओस से भरी सुबह की रौशनी में चर्चों की भावुक पेंटिंग बनाने वाले किनकेड खुद को ‘पेंटर ऑफ़ लाइट’ नाम से बुलाते थे और अमेरिका में काफी लोकप्रिय थे, लेकिन कला जगत द्वारा उनकी आलोचना भी की गई। उनका दावा था कि वह देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार हैं। एक साल के दौरान उनके पेंटिंग और अन्य उत्पादों की बिक्री से 10 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जिसमें से एक करोड़ की बिक्री अमेरिका में ही हुई थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:49 PM
पाक अधिकारी ने सहकर्मी पर साजिश रचने का आरोप लगाया

इस्लामाबाद। कराची में आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने अपने सहकर्मी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है हालांकि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। विशेष पुलिस अधीक्षक राव कंवर अनवर खान ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस निरीक्षक आजम महसूद, उनके भाई और कई अन्य लोगों का इस साजिश में हाथ है। खान के बख्तरबंद वाहन को गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया था। खान ने बताया कि वह पांच वाहनों के काफिले में अदालत परिसर जा रहे थे तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:49 PM
भारत में बुजुर्गों में घुटने सम्बंधी आस्टिओआथ्राइटिस के 1.5 करोड़ मामले

नई दिल्ली। भारत में 1.5 करोड़ बुजुर्गों के घुटने सम्बंधी आस्टिओआथ्राइटिस से पीड़ित होने का उल्लेख करते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में इसकी पहचान, नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन से ही इसकी रोकथाम की जा सकती है, घुटने का प्रतिरोपण अंतिम विकल्प है। ‘बुजुर्ग और स्वास्थ्य : जीवनकाल में वृद्धि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम से इतर ब्रिटेन के एकेडमिक डिपार्टमेंट आफ आर्थोपेडिक्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रघु रमण ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार बुुजुर्गो में घुटने सम्बंधी आस्टिओआथ्राइटिस की संख्या लगातार बढ़ रही है, भारत में यह 1.5 करोड़ हो गई है। वहीं कम उम्र के लोगों में भी यह बीमारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसके एक कारण मधुमेह, विटामिन ए की कमी, जीवनशैली का ठीक नहीं होना, आस्टिओपेरोसिस आदि है। लोगों में जागरूकता की कमी और अंतिम स्थिति में चिकित्सक के पास आने के कारण समस्या और बढ़ जाती है। डॉ. रमण ने कहा कि आस्टिओआथ्राइटिस का कोई अंतिम उपचार नहीं है, चिकित्सक रोग के लक्षण का ठीक करने की कोशिश करते हैं। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पहचान, नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन से ही इसकी रोकथाम की जा सकती है, घुटने का प्रतिरोपण अंतिम विकल्प है। एम्स के आर्थोपेडिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश मल्होत्रा ने कहा कि इस रोग के सम्बंध में घुटनों के प्रतिरोपण के लिए उपयुक्त आयु 60 वर्ष से अधिक की है। इससे कम आयु में प्रतिरोपण की सफलता लम्बे समय तक सुनिश्चित नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए बेहतर गुणवत्ता और वहनीय उपचार महत्वपूर्ण है। लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाए जाने की जरूरी है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:50 PM
पटरी से उतरा रामदेव का आंदोलन : लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कालेधन के खिलाफ बाबा रामदेव के अभियान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि योग गुरु का आंदोलन पटरी से उतर गया है। लालू प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि कालेधन के खिलाफ रामदेव का आंदोलन पटरी से उतर गया है। उनके आंदोलन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने बीते दिनों पटना में कहा था कि कालेधन के खिलाफ आंदोलन में वह लालू प्रसाद का भी साथ लेने का प्रयास करेंगे। राजद सुप्रीमो के रामदेव के खिलाफ अपने बयान पूर्व पर खेद जताने के संबंध में योगगुरु के दावे के संबंध में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि मुझे किसी से माफी मांगने की दरकार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी के विवाह के लिए रामदेव को न्यौता देना था। इसलिए उन्हें फोन किया था। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की वित्तीय वर्ष 2010-11 की बिहार की रिपोर्ट में कथित वित्तीय अनियमितता, दुर्विनियोजन और एसी बिल के माध्यम 20 हजार करोड़ रुपयों की निकासी के बाद बिलों का समायोजन नहीं दिखाने पर लालू ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को बेदाग साबित करना चाहते हैं तो उन्हें सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करानी चाहिए। राष्ट्रीय परिदृश्य में सेना के संबंध में छाये विवाद पर लालू ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़े अब भी गहरी हैं। लोकतंत्र अब भी यहां बहुत सशक्त है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:51 PM
पाकिस्तान के प्रमुख सिंधी नेता का निधन

कराची। पाकिस्तान के प्रमुख सिंधी नेता बशीर खान कुरैशी का रहस्यमय परिस्थिति में निधन हो गया है लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण दिल का दौरा पड़ना है। एक्सपे्रस ट्रिब्यून के अनुसार जेआय सिंध कौमी महाजा (जेएसक्यूएम) के अध्यक्ष 54 वर्षीय कुरैशी प्रांत के सरकंद में गोथ डेरा मागसी इलाके में पार्टी के एक दौरे पर थे। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रात्रिभोज के बाद अचानक अचेत हो गए। अखबार के अनुसार खांसी के बाद उन्हें सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके भाई मकसूद कुरैशी ने बताया कि बशीर खान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मौत के तुरंत बाद बशीर को पोस्टमार्टम के लिए लरकाना के चंदका अस्पताल ले जाया गया। जेएसक्यूएम के महासचिव आसिफ बलादी ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत का कारण जानने के लिए आटोप्सी की है लेकिन कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें जहर दिया गया।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:51 PM
जरदारी के अजेमर दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अजमेर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के अजेमर दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। जरदारी रविवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मध्याह्न बाद दिल्ली से विशेष वायुयान से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकाप्टर से अजमेर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जरदारी और उनके साथ आया उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल हैलीपेड से ख्वाजा सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना हो जाएगा। जरदारी ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ाने के बाद घुघरा हैलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर से सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचकर विशेष वायुयान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मीणा के अनुसार जरदारी करीब तीस से चालीस मिनट दरगाह परिसर में रहेंगे। उनके साथ बेटा बिलावल भुट्टो जरदारी, पाक गृह मंत्री रहमान मलिक और प्रतिनिधिमंडल के कई अन्य वरिष्ठ सदस्य साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए घूघरा से दरगाह मार्ग तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। करीब तेरह किलोमीटर मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय दल दो दिन से अजमेर में रहकर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की मदद कर रहा है। दरगाह समिति सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दरगाह पंहुचने पर बुलंद दरवाजे पर उनका खैरमकदम किया जाएगा। दरगाह में जियारत करने के बाद उनकी दस्तारबंदी कर प्रसाद भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दरगाह में जियारत के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, करीब दो घंटे के लिए दरगाह में आम जियारत करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दरगाह के निकट के बाजार भी बंद रहेंगे। इधर, पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर और उसकी बेटी स्वप्नदीप सरबजीत की रिहाई की मन्नत लेकर ख्वाजा साहब की मजार पर शनिवार को चादर चढ़ाएंगी। स्वप्नदीप और दलबीर कौर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अजमेर जिला प्रशासन से सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात कर ज्ञापन देने की अनुमति मांगी है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार फिलहाल अनुमति नहीं दी गई है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:52 PM
यमन के बर्खास्त सैन्य प्रमुख ने पद छोड़ने से किया इन्कार

सना। यमन के राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी की ओर से बर्खास्त किए गए दो सैन्य प्रमुखों में से एक ने अपना पद छोड़ने से इन्कार कर दिया है। एक सूत्र ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के सौतेले भाई वायुसेना प्रमुख जनरल मोहम्मद सालेह अल अहमर ने तब तक पद छोड़ने से इन्कार कर दिया है जब तक कि रक्षा मंत्री सहित मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पद नहीं छोड़ते। अहमर ने सैनिकों को दिए एक संदेश में कहा कि राष्ट्रपति का आदेश तब तक लागू नहीं होगा जब तक रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अहमद, जनरल अली मोहसिन अल अहमर और चीफ आफ स्टाफ अली अल अशवाल को भी बर्खास्त नहीं किया जाता।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:54 PM
परमाणु हथियार बना सकता है ईरान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15524&stc=1&d=1333824875

तेहरान। ईरान के एक प्रमुख सांसद ने कहा है कि देश के पास परमाणु हथियार बनाने का ज्ञान और वैज्ञानिक क्षमता है लेकिन वह ऐसा कभी करेगा नहीं। सांसद गुलामरजा मिस्बाही मोगदम ने कहा कि ईरान उच्च संवर्द्धित यूरेनियम तैयार कर सकता है जिसका इस्तेमाल परमाणु बम बनाने के लिए किया जाता है लेकिन इस रास्ते पर चलना ईरान की नीति नहीं है। मोगदम ने संसद की समाचार वेबसाइट से कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी क्षमता है लेकिन वह कभी भी यह रास्ता नहीं चुनेगा। मोगदम एक सांसद हैं एक सरकारी अधिकारी नहीं और उनके विचार ईरानी सरकार की नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करते। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक प्रमुख ईरानी राजनीतिज्ञ ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की प्रौद्योगिकी क्षमता है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:55 PM
चीन ने परमाणु आपात योजना मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाया

बीजिंग। चीन फुकुशिमा परमाणु घटना के बाद इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए अपने परमाणु संयंत्रों की आपात सुरक्षा योजना तथा उससे निपटने की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहा है। राष्ट्रीय आपात समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक में चीन की परमाणु आपात योजना की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए परमाणु आपात स्थिति पर भी चर्चा की गई। बैठक आज संपन्न हुई। एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई जो आपात समन्वय समिति को पेशेवर सुझाव देगी। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आफ साइंस, टेक्नोलाजी के उप प्रमुख वांग यीरेन ने कहा कि समिति का विस्तार कर इसमें और सरकारी विभागों तथा प्रांतों को शामिल किया जाएगा। परमाणु आपात योजना में शामिल प्रांतों की संख्या 12 से बढ़ाकर 16 की जाएगी। उन्होंने कहा कि परमाणु आपात स्थिति से सम्बंधित कानून का विस्तार किया जाएगा और परमाणु हादसे से निपटने के लिए क्षमता बढ़ाई जाएगी। पिछले वर्ष फुकुशिमा में हुए परमाणु हादसे के बाद चीन और अन्य देश सतर्क हैं। वांग ने कहा कि फुकुशिमा हादसे के बाद चीन ने तत्काल कदम उठाते हुए सभी सैन्य एवं असैन्य परमाणु प्रतिष्ठानों की जांच की और पाया कि देश में कुल मिलाकर परमाणु सुरक्षा नियंत्रणयोग्य है।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:56 PM
चिदंबरम ने रामाजयम की हत्या पर शोक व्यक्त किया

तिरुचिरापल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के पूर्व परिवहन मंत्री केएन नेहरु के छोटे भाई केएन रामाजयम की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चिदंबरम यहां तिलाईनगर इलाके में स्थित नेहरु के शनिवार को घर गए और उन्होंने रामाजयम के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि रामाजयम की 29 मार्च को अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:58 PM
एसआईटी का गठन करेगी सरकार

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार राज्य में कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फाई और अन्य की कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी का गठन करेगी। इससे उनके खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करना संभव हो सकेगा। पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम बड़गाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शनिवार को एक एसआईटी का गठन कर रहे हैं ताकि फाई समेत उनके लोगों के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाया जा सके जिनका नाम हमारे राज्य में विभिन्न राष्ट्र विरोधी अपराधों,राष्ट्र विरोधी मामलों या गतिविधियों के संबंध में आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या फाई और पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ जम्मू कश्मीर में मामला लंबित है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा कि इन मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा और जांच की जाएगी ताकि उसे उसके तार्किक अंजाम तक ले जाया जा सके। खोड़ा ने कहा कि जांच में रेडकॉर्नर नोटिस जारी करना और अन्य कदम शामिल होंगे जिसे इस संबंध में उठाए जाने की आवश्यकता है। क्या एसआईटी फाई और जम्मू कश्मीर में उनकी गतिविधियों से निपटेगी तो खोडा ने कहा कि यह फाई और अन्य सहयोगियों के संबंध में है जो विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के रिकार्ड की जांच में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें इन सदस्यों का खुलासा करना है जो जम्मू कश्मीर में स्थिति से जुड़े हुए हैं। हमें इन लोगों से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि चाहे यह हाफिज सईद हो या सैयद सलाहुद्दीन और गुलाम नबी फाई और अन्य का मामला हो इन वर्षों में उनका मामला प्रमुखता से उठा है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमने यह भी पाया कि विगत में फाई समेत अन्य की कुछ गतिविधियां रही हैं जिसकी आगे जांच किए जाने की आवश्यकता है। 62 वर्षीय फाई को अमेरिका की एक अदालत ने पिछले महीने दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
07-04-2012, 11:59 PM
नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगी लोजपा

पटना। बीते तीन अप्रेल को विधानमंडल में पेश नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट को बिहार सरकार के कथित भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा करार देते हुए लोजपा ने शनिवार को कहा कि नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर पार्टी का शिष्टमंडल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में बिहार सरकार के वित्तीय भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। कैग रिपोर्ट का प्रत्येक पन्ना भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। नीतीश सरकार की बर्खास्तगी की मांग तथा वित्तीय अनियमितता की सीबीआई जांच को लेकर पार्टी का एक शिष्टमंडल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। लोजपा नेता ने कहा कि पार्टी का एक शिष्टमंडल जल्द राज्यपाल देवानंद कुंवर से भी मुलाकात कर ज्ञापन देगा और सभी दलों के साथ राय मशविरा कर सीएजी मामले में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 अप्रेल को पार्टी कार्यकर्ता बिहार में सरकारी खजाने की कथित लूट के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन और घेराव करेंगे। सीएजी की रिपोर्ट ने बिहार सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है। राज्य में सरकारी खजाने की भयंकर लूट मची हुई है। पासवान ने कहा कि आकस्मिक निधि से एसी बिल के माध्यम से निकाले गए 22 हजार 575 करोड़ रुपए का बिहार सरकार डीसी बिल पेश करने में विफल रही है। इसके अलावा 8 हजार 465 करोड़ रुपए के अनुदान की राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी सीएजी को नहीं दिया गया है। राजग पर दोहरा मानदंड का आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा कि यही सीएजी जब 2 स्पेक्ट्रम आवंटन, राष्ट्रमंडल घोटाला, आदर्श घोटाला की बात करती है तो राजग संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के नाम पर संसद चलने नहीं देती है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:44 PM
मौसमी चटर्जी को लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वें टेलेसिने पुरस्कार 2012 में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को लाइफ टाइम एचिवमेंट पुरस्कार से नवाजा । मौसमी ने वर्ष 1969 में बंगाली फिल्म ‘बालिका वधू’ से अपने करियर की शुरूआत की थी । इस फिल्म का निर्देशन तरूण मजूमदार ने किया था । उनकी पहली हिन्दी फिल्म थी वर्ष 1973 में निर्मित ‘अनुराग’ । कल शाम पुरस्कार मिलने के बाद मौसमी ने कहा, ‘‘अपने राज्य के लोगों से पुरस्कार पाकर खुश हूं और साथ ही ममता के हाथ से पाकर ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बंगाली फिल्म उद्योग बहुत पसंद है । कई युवा बच्चे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैं आशा करती हूं कि वह जल्दी ही और बेहतर करेंगे । कोलकाता सांस्कृतिक राजधानी है और एक दिन फिल्मों की दुनिया में पहले स्थान पर होगी ।’’

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:45 PM
कांग्रेस पैनल ने किया उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन पर विचार

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी की अगुवाई में कांग्रेस के एक पैनल ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ विचार विमर्श किया और हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा की। उत्तराखंड़ में कांग्रेस अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रही। पैनल में एंटनी के अलावा बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल थीं। पैनल गोवा और पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा कर रहा है। बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने इस मुद्दे पर चर्चा की कि क्या नतीजे बेहतर हो सकते थे। इसके अलावा इस बात पर चर्चा की गई कि अब हमने राज्य में सरकार बना ली है तो हमारा क्या विचार है और हम किन कदमों की योजना बना रहे हैं। बैठक में 2014 के आमचुनाव में पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने मुझसे मेरे विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की। बहुगुणा लोकसभा सदस्य हैं और मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए एक निश्चित समय सीमा के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तराखंड़ में पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी चिंतित हैं, बहुगुणा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि 14 से अधिक ऐसी सीटें थीं जहां विद्रोही उम्मीदवारों को मिले मत हमारी हार के अंतर से ज्यादा थे। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा होता है और स्थिति संतोषप्रद है क्योंकि राज्य में हमने सरकार बना ली है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:45 PM
हिंसक प्रतिरोध नहीं करेगी माकपा : विमान बोस

कोझीकोड़। माकपा पोलित ब्यूरों के सदस्य और पश्चिम बंगाल में पार्टी के सचिव विमान बोस ने कहा कि उनकी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के आतंक से बचाने के लिए हिंसक तरीकों का इस्तेमाल नहीं करेगी। यहां चल रही माकपा की 20वीं कांग्रेस के दौरान पार्टी के दैनिक पत्र देशाभिमानी को दिए साक्षात्कार में बोस ने कहा कि हम उनकी (तृणमूल कांग्रेस) तरह नहीं सोचते। अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों का जवाब देने के लिए हिंसक रास्ता अख्तियार करना एक भूल होगी। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास जनता में है, जिन्हें अब स्थिति का पता चल रहा है। बोस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल के पहले 10 महीने में हुई हिंसा में 54 माकपा कार्यकर्ताओं और अन्य वामपंथी पार्टियों के चार कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि वाममोर्चा सरकार के दौरान जिन 3,481 किसानों को उपजाऊ जमीन दी गई थी, उन्हें जबरन हटाया गया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:46 PM
भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘झूठ का पुलिंदा’ : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र को आड़े हाथों लेते हुए इसे ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी के शासनकाल में निगम की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। पार्टी ने दावा किया कि नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही और निकाय को आर्थिक संकट में पहुंचा दिया। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा अपने पांच साल के कार्यकाल में एक भी उपलब्धि नहीं गिना सकती। चुनावी घोषणापत्र में वह जो कुछ कह रहे हैं, वह कुछ नहीं बल्कि सिर्फ झूठ है। भाजपा द्वारा आज जारी चुनावी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने पिछले चुनावों में किए गए ‘ गलत वायदों ’ को आगे बढ़ाया है और विकास के नाम पर दिल्ली के लोगों के साथ ‘धोखाधड़ी’ हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे कहते हैं कि गैरजरूरी करों को हटा लिया जाएगा, क्या वे भूल गए कि उनके कार्यकाल में टोल टैक्स और मकान कर कितना बढ़ गया।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:48 PM
ईस्टर पर प्रधानमंत्री की बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईसाई समुदाय के त्यौहार ईस्टर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। डा. सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रभु ईशु के पुनरावतार का महत्व बुराइयों पर सत्य और घृणा पर प्रेम की जीत के सनातन मूल्यों के कारण है और ईस्टर वास्तव में भाईचारे तथा बेहतर भविष्य की आशा का समारोह है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कामना व्यक्त की कि देश के लोगों के बीच एकता एवं भाईचारे की भावना और मजबूत हो।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:49 PM
केरल में ईसाई समुदाय ने मनाया ईस्टर

तिरूवनंतपुरम। केरल में ईस्टर के मौके पर रविवार को ईसाई समुदाय के हजारों लोग पवित्र प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए। ईस्टर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद उनके पुनर्जीवित होने के मौके पर मनाया जाता है। अनुयायी रविवार तड़के गिरिजाघरों में आयोजित विशेष प्रार्थनाओं में शामिल हुए। वरिष्ठ पादरियों और बिशपों ने ईस्टर के मौके पर गिरिजाघरों में आए भक्तों को आशा और आध्यात्म से जुड़ा ईस्टर संदेश दिया। कार्डिनल जार्ज एलाइनचेरी ने कोच्चि में सिरो मालाबार कैथोलिक चर्च के मुख्यालय सेंट मैरीज बेसिलिका में प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया। राजधानी तिरूवनंतपुरम में आर्कबिशप एम सूसाई पैकियम ने सेंट जोसेफ कैथड्रल आफ लैटिन कैथोलिक राइट में अनुयायियों को ईसा मसीह का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ओमान चांडी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस मौके पर केरलवासियों को शुभकामनाएं दीं। केरल में ईसाई समुदाय की करीब 23 प्रतिशत जनसंख्या है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:52 PM
भ्रष्टाचार के 116 मामलों में जांच है जारी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार , पुलिस और एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी विभाग कम से कम 116 मामलों में जांच कर रही है जिसमें से कुछ की जांच पांच साल से ज्यादा समय से चल रही है। आरटीआई के एक जवाब के मुताबिक, विभाग ने 2008 से इस साल मार्च तक 147 मामले दर्ज हैं। जिनमें से 116 की जांच जारी है , 27 की सुनवाई अदालत में लंबित है , एक मामले को सीबीआई के सुपूर्द किया गया है और तीन को बंद कर दिया गया है। इसमें बताया गया कि 116 मामलों में 220 अधिकारी जांच के दायरे में हैं। जीएनसीटीडी के विभिन्न विभागों में काम कर रहे 68 अधिकारियों के खिलाफ 39 मामले हैं, 49 दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ 30 और एमसीडी के 47 अधिकारियों के खिलाफ 23 मामलों की जांच की जा रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण के कम से कम 11 अधिकारियों के खिलाफ सात मामले और दो अन्य मामलों की जांच की जा रही है जिनमें नई दिल्ली नगर परिषद के 19 अधिकारी और आयकर विभाग के दो अधिकारी शामिल है । सूचना के अधिकार के तहत भ्रष्टाचार रोधी विभाग से पिछले पांच साल में दर्ज और जांचे गए मामलों की जानकारी मांगी गई थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:53 PM
सुरक्षा बलों और जीएनएलए के बीच मुठभेड़, बच निकला जीएनएलए प्रमुख

शिलांग। मेघालय में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) का प्रमुख सोहम डी शिरा मौका पाकर भागने में सफल रहा। केन्द्र द्वारा इस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (एसडब्ल्यूएट) के कमांडो और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवानों ने सुबह लगभग सात बजे विलियमनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बवेगरे गांव के दक्षिण में दो किलोमीटर दूर जंगली इलाके में स्थित जीएनएलपी के एक शिविर पर धावा बोला। उन्होंने बताया कि जीएनएलए के सदस्यों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी भी पक्ष का कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उग्रवादी मौका देखकर भागने में कामयाब रहे। उनके शिविर से 66 शक्तिशाली बम, एक एसबीएमएल बंदूक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:54 PM
केंद्र-उल्फा वार्ता आज

गुवाहाटी। लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए उल्फा अध्यक्ष अरविंद राजखोवा के नेतृत्व में उग्रवादी संगठन का वार्ता समर्थक प्रतिनिधिमंडल केंद्र से दूसरे दौर की बातचीत के लिए रविवार को नई दिल्ली रवाना हो गया है। वार्ता की प्रगति की समीक्षा करने और प्रक्रिया में तेजी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रतिनिधिमंडल की सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह से मुलाकात निर्धारित है। उल्फा संगठन के वरिष्ठ नेता एवं राजखोवा के नजदीकी सहयोगी अर्पण सैकिया ने यहां कहा कि उम्मीद है कि यह चर्चा उस मांग पत्र पर होगी जो गत वर्ष केंद्र को सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उल्फा नेता केंद्र से आग्रह करेंगे कि शिविरों में रह रहे कैडरों की सुरक्षा और उनकी मूलभूत जरुरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर देखा जाए। राजखोवा ने पहले इस बात पर जोर दिया है कि संगठन चाहता है कि वार्ता प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा संगठन केंद्र की ओर से विलंबकारी रणनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि विलंब होने की स्थिति में उल्फा जनता से चर्चा करने के साथ ही उसके अनुसार कदम उठाएगा। उल्फा के वार्ता समर्थक धड़े ने अपना मांग पत्र केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को गत वर्ष अगस्त में सौंपा था जिसके बाद अक्टूबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ पहली दौर की बातचीत हुई थी। 12 सूत्री मांग पत्र में असम को उसके प्राकृतिक संसाधनों, राजस्व, योजना प्रक्रिया में भागीदारी, जनसांख्यिकीय स्थिति के साथ ही तेज एवं संतुलित विकास में अधिक नियंत्रण देने के लिए संविधान संशोधन शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में राजखोवा के साथ ही उपाध्यक्ष प्रदीप गोगोई, विदेशी सचिव साशा चौधरी, वित्त सचिव चित्रबोन हजारिका, प्रचार सचिव मिथिंगा दाईमारी और डिप्टी कमांडर इन चीफ राजू बरुआ शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:54 PM
वनों की कटाई से विलुप्तप्राय पक्षी को खतरा

कोहिमा। नगालैंड में वनों की कटाई और इसे खेती की जमीन में तब्दील किए जाने से विलुप्तप्राय पक्षी ‘ब्लिथ ट्रैगोपन’ के लिए खतरा पैदा हो गया है। वन्यजीव विभाग की हालिया सालाना रिपोर्ट के मुताबिक इस पक्षी का बड़े पैमाने पर शिकार किए जाने और लोगों द्वारा इसे भोजन के लिए पकड़े जाने से भी इसे एक बड़ा खतरा पैदा हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पक्षी के आश्रय स्थल में मनुष्य के अत्यधिक हस्तक्षेप से इसका शेष आश्रय स्थल तेजी से घट रहा है। गौरतलब है कि यह पक्षी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सूची 1 में दर्ज है और ‘इंटरनेशनल यूनियन आफ कंजरवेशन आफ नेचर की खतरे की सूची में इसे विलुप्तप्राय जीव के रूप में शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:56 PM
एनआरएल ने जांच के आदेश दिए

गुवाहाटी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने अपनी हाइड्रो कै्रकर इकाई में लगी आग के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और एनआरएल अधिकारियों ने शुरुआती तौर पर किसी तोड़-फोड़ के अंदेशे से इंकार किया है। संयंत्र रिफाइनरी के बीचोंबीच स्थापित होने से यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा था। इलाके में सुरक्षा के भी कई घेरे हैं। रिफाइनरी में एनआरएल के एक आला अधिकारी ने कहा कि शुरुआती तौर पर यह रिसाव की वजह से आई किसी तकनीकी खराबी का नतीजा नजर आता है लेकिन आग लगने के मामले की जांच समिति करेगी। अधिकारी ने कहा कि महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति आग लगने के कारणों की जांच करेगी और इससे कितना नुकसान हुआ इसका भी आकलन किया जाएगा। संयंत्र को बंद कर दिया गया है। इसमें कामकाज शुरू होने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा क्योंकि इसके उपकरण और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति अमेरिका स्थित ‘चेवरॉन’ नाम की एक कंपनी करती है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 10:57 PM
टाट्रा ट्रक मामले में सीबीआई ब्रिटेन को भेज सकती है अनुरोध पत्र

नई दिल्ली। सीबीआई ट्रकों की आपूर्ति के बदले ब्रिटेन के टाट्रा सिपोक्स यूके को सरकारी कंपनी बीईएमएल द्वारा किए गए भुगतानों की जांच कर रही है और उसकी योजना ब्रिटेन को एक न्यायिक आग्रह भेजने की है जिसमें कंपनी के वित्तीय लेनदेन और मालिकाना हक की जानकारी मांगी जाएगी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को संदेह है कि बीईएमएल द्वारा किए गए भुगतान वास्तव में कर चोरों के पनाहगाह पहुंच गया। हालांकि उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल उनके एक अनुरोध पत्र ब्रिटेन भेजने की संभावना है जिसमें टाट्रा सिपोक्स यूके के वित्तीय लेनदेन की जानकारी मांगी जाएगी जिसमें वेक्ट्रा अध्यक्ष रविंदर ऋषि निदेशक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी टाट्रा सिपोक्स यूके के साथ चेक गणराज्य स्थित टाट्रा एएस के साथ संबंध के ब्यौरे की भी मांग करेगी। सूत्रों ने कहा कि ऋषि ने किसी भी अनियमितता के आरोपों से इंकार किया है और पिछले हफ्ते सीबीआई की पूछताछ में उन्होंने सहयोग किया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी अब रक्षा मंत्रालय, बीईएमएल और सेना के अधिकारियों की भूमिका पर ध्यान दे रही है और इस सिलसिले में उनसे पूछताछ कर सकती है। उन्होंने बताया कि 1997 में टाट्रा सिपोक्स यूके ने बीईएमएल से ट्रकों की आपूर्ति का सौदा किया जो कि रक्षा खरीद के नियमों का उल्लंघन था। नियम कहते हैं कि खरीद सीधे केवल निर्माता कंपनी से की जानी चाहिए। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि टाट्रा सिपोक्स यूके ट्रकों की वास्तविक निर्माता नहीं है, इसलिए इस नियम का उल्लंघन किया गया।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:20 PM
हज पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं, सब्सिडी की जरूरत नहीं : मुस्लिम संगठन

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की ओर से हज पर सब्सिडी को खत्म करने की योजना का संकेत दिए जाने के बाद देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि सरकार सब्सिडी की व्यवस्था समाप्त कर सकती है, लेकिन उसे हज यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा करना चाहिए। गत दो अप्रेल को कोच्चि में कृष्णा ने पत्रकारों की ओर से हज सब्सिडी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठनों ने केंद्र से संपर्क कर हज पर सब्सिडी की व्यवस्था को खत्म किए जाने की मांग की है। इस पर गौर किया जा रहा है। हज सुधार प्रक्रिया चल रही है और यह पहलू भी उसका एक हिस्सा है। इस पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के वरिष्ठ पदाधिकारी नियाज फारूकी ने कहा कि हज पर सब्सिडी की बात लंबे वक्त से की जा रही है और इसका फायदा हज यात्रियों को नहीं मिलता है। इसका फायदा एक एयरलाइंस को मिलता है। ऐसे में सरकार इस कथित सब्सिडी को खत्म कर सकती है। फारूकी ने कहा कि सब्सिडी की बजाय सरकार को हज यात्रियों के लिए रहने और खाने जैसी सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। ये जरूरी हैं। सब्सिडी के नाम पर गलतफहमी नहीं फैलाई जानी चाहिए। सब्सिडी के बावजूद भी लोगों को ज्यादा किराया देना पड़े तो फिर इसका क्या फायदा। बजट पत्र के मुताबिक हज यात्रियों के लिए विमान किराए पर लेने के लिए सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को साल 2010-11 में 870 करोड़ रुपए और 2011-12 में 685 करोड़ रुपए दिए। साल 2012-13 के लिए मंत्रालय को 655 करोड़ रुपए दिए जाने का प्रावधान है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि सब्सिडी के नाम पर हज यात्रियों को जिस दर में विमान का टिकट मिलता है, उससे कहीं कम में कोई भी व्यक्ति सऊदी अरब का सफर कर सकता है। आॅल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के महासचिव इलियास मलिक ने कहा कि हज के लिए सब्सिडी का कोई मतलब नहीं है। कोई भी मुसलमान आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद ही हज के लिए निकलता है और ऐसे में उसे किराए में रियायत की जरूरत नहीं है। सब्सिडी के बाद एक तरफ का किराया 20 से 22 हजार रुपए पड़ता है, जबकि इसी सफर के लिए दूसरी एयरलाइंस 18 से 19 हजार रुपए लेती हैं। ऐसे में सब्सिडी का क्या फायदा। मलिक ने कहा कि सरकार को हज यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा करना चाहिए। अक्सर शिकायतें आती रही हैं कि वहां हज पर गए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि लोगों को रहने, खाने और दवाओं से जुड़ी उचित सुविधाएं मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग राशि मुहैया कराई जाती रही है। सरकार ने हज यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए विदेश मंत्रालय को साल 2010-11 में 7.62 करोड़ रुपए और 2011-12 में 9.19 करोड़ रुपए दिए। इस साल इस राशि को बढ़ाकर 9.60 करोड़ रुपए करने का प्रावधान है। सूफी संगठन आल इंडिया उलेमा एवं मशायक बोर्ड के प्रवक्ता सैयद बाबर अशरफ का कहना है कि हमने पहले भी कहा है कि सरकार सब्सिडी के नाम पर धोखा दे रही है। सब्सिडी के नाम पर ज्यादा किराया लिया जाता है और हज यात्रियों को मुश्किलें भी झेलनी पड़ती हैं। हज की पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ ही इसमें सरकार का दखल कम से कम होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:21 PM
पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बाबरी-रामजन्मभूमि विवाद पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसी महीने मुंबई में होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में बाबरी-रामजन्मभूमि विवाद, वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमानों से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेगा। बोर्ड की कार्यकारी परिषद की बैठक 20-22 अप्रेल को मुंबई में होगी। कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही 22 अप्रेल को आजाद मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी ने बताया कि बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक, शिक्षा का अधिकार कानून, प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक और उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार कानून के अलावा कई अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि इन कानूनों-विधेयकों को लेकर हमारा जो एतराज रहा है उस पर संजीदगी से गौर किया जाएगा। बोर्ड के सदस्य कमाल फारूकी ने कहा कि इस बैठक में इन मुद्दों के अलावा बाबरी मामले पर चर्चा की जाएगी और उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। फारूकी ने कहा कि बाबरी मामला बेहद अहम है और इस पर निश्चित तौर पर चर्चा की जाएगी। पर्सनल लॉ बोर्ड इस मामले में एक पक्ष है तो इस पर गौर करना वाजिब है। वक्फ संशोधन विधेयक-2010 को पर्सनल लॉ बोर्ड खारिज कर चुका है। उसका कहना है कि संशोधन में वक्फ की परिभाषा बदली गई है जिससे मुसलमानों को नुकसान होगा। हाल ही में सैफुद्दीन सोज की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति की इससे जुड़ी रिपोर्ट संसद के समक्ष रखी गई थी। शिक्षा के अधिकार कानून में मदरसों और धार्मिक शिक्षक संस्थानों को अलग करने की मांग सरकार ने मान ली थी, लेकिन बोर्ड का कहना है कि संसद के जरिए संशोधन करके इसे अमल में लाया जाए। कुरैशी ने कहा कि सरकार ने इस पर अमल करने की बात कही है और उम्मीद है कि इसी सत्र में हमारी मांग पूरी हो जाएगी। बोर्ड प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक को लेकर भी एतराज जताता रहा है। उसका कहना रहा है कि इससे मंदिर-मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थल कर के दायरे में आ जाएंगे। सरकार वर्षों पुराने आयकर कानून के स्थान पर यह कानून लाने का प्रयास कर रही है। पर्सनल लॉ बोर्ड उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार कानून को लेकर अपना विरोध जताता रहा है। उसका विरोध इस प्रावधान को लेकर रहा है कि मां-बाप की संपत्ति में सिर्फ गैरशादीशुदा महिलाएं ही हिस्सेदारी की हकदार होंगी। उसका कहना है कि कानून में संशोधन के जरिए ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे सभी महिलाओं को मां-बाप की संपत्ति में पूरा हक मिल सके।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:22 PM
क्या एएसआई ने राम जन्मभूमि रिपोर्ट पर सीआईसी के निर्देश का पालन नहीं किया?

नई दिल्ली। लगता है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अयोध्या में राम जन्मभूमि, बाबरी मस्जिद स्थल की अपनी विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक करने के केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के निर्देशों का पालन नहीं किया है। मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा ने एएसआई को निर्देश दिया था कि वह या तो विवादित स्थल पर अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करे या अगर खुलासे पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने आदेश के जरिए रोक लगाई है, तो निर्देश की प्रति कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल को मुहैया कराए । मिश्रा ने 29 फरवरी के फैसले में एएसआई को निर्देशों के पालन के लिए 10 कार्य दिवस दिए थे। लेकिन लगभग 45 दिन बाद भी अग्रवाल को कोई जवाब नहीं मिला जिस पर उन्होंने पारदर्शिता समिति के समक्ष निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि फैसले की प्रति बहुत पहले मिल जाने के बावजूद एएसआई ने उनके आरटीआई आवेदन में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। एएसआई ने अयोध्या मामले की सुनवाई करने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर विवादित स्थल का सर्वेक्षण किया था। अग्रवाल ने अपने आरटीआई आवेदन के जरिए एएसआई द्वारा पेश की गई रिपोर्ट की प्रति मांगी थी। एएसआई ने यह कहकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया कि रिपोर्ट खास तौर पर उच्च न्यायालय के लिए है। मामला जब पारदर्शिता समिति के समक्ष पहुंचा तो एएसआई अपने रुख पर कायम रही । अग्रवाल ने तर्क दिया कि यदि उच्च न्यायालय ने रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने पर रोक लगाई है तो उन्हें आदेश मुहैया कराया जाना चाहिए । मिश्रा ने कहा था कि हमारा मानना है कि यह बहुत ही उचित आग्रह है और मुख्य जन सूचना अधिकारी को उच्च न्यायालय के आदेश में से उपयुक्त सार की प्रति मुहैया करानी चाहिए जिसमें एएसआई को रिपोर्ट सिर्फ उच्च न्यायालय में रखने और किसी अन्य को इसका खुलासा नहीं करने का निर्देश दिया गया था,उअगर उच्च न्यायालय ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है तो आवेदक को उक्त रिपोर्ट की प्रति मुहैया कराई जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:23 PM
तिहाड़ का होगा अपना इंडियन आइडल

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के बीच गायन प्रतिभा खोजने का कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने वाला है जिससे तिहाड़ को अपना इंडियन आइडल मिलेगा। एक प्रोडक्शन हाउस आरवीपी डायरेक्टर्स तिहाड़ जेल के नौ कारागारों में बंद कैदियों के बीच गायकों, गीत लेखकों और संगीतकारों को खोजने का अभियान चलाएगा जिसके लिए जेल परिसर में जल्द ही आडिशन किया जाएगा। तिहाड़ जेल के डीआईजी आरएन शर्मा ने कहा कि चयनित तिहाड़ आइडल को पंजाबी गीतों, हिन्दी के भक्ति गीतों और हिन्दी के पुराने गीतों से जुड़ी चार एलबमों में काम करने को मिलेगा। एलबम को तैयार करने में शामिल संगीतकार, गायक और संगीत धुन बनाने वाले सभी व्यक्ति कैदियों में से चुने जाएंगे। शर्मा ने कहा कि तिहाड़ में सारंगी वादक कमल साबरी की संगीत एलबम सारंगी रिडिफाइन्ड की लांचिग के बारे में पढ़कर आरवीपी डायरेक्टर्स इस विचार के साथ आगे आया। इसलिए इंडियन आइडल की तरह हमारा अपना तिहाड़ आइडल होगा। सारंगी रिडिफाइन्ड में तिहाड़ के कैदियों ने संगीत दिया है। इस संबंध में आडिशन सात से आठ दिन में शुरू होने की संभावना है। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा कि हमारे कैदी बहुत प्रतिभाशाली हैं और हम यह सुधारात्मक कार्यक्रम के तहत कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को अवसर मिलना चाहिए। इससे उनके फिर से अपराध के रास्ते पर जाने से रोक लगाने में मदद मिलेगी। आरवीपी डायरेक्टर्स के मालिक राहुल सुनेजा ने कहा कि हमने पढ़ा है कि जेल के डीजी नीरज कुमार की जेल के अंदर राकबैंड बनाने में रूचि है। अगर जेल के अंदर प्रतिभा है तो क्यों न इसे खोजा जाए। उन्होंने कहा कि एक बार आवेदन पत्र तैयार होने के बाद हम इसे कैदियों के बीच बांटेंगे। हम कैदियों में से गायकों, संगीतकारों और गीत लेखकों को खोज रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:24 PM
साहेब, बीबी और गैंगस्टर के सीक्वल में होंगे दीप राज राणा

नई दिल्ली। अभिनेता दीपराज राणा ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ फिल्म में दर्शकों की वाहवाही बटोरने के बाद अब इस फिल्म के ‘सीक्वल’ में भी अपनी दमदार भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होने जा रही है। दीपराज ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर’ में जिमी शेरगिल के मुख्य गुर्गे की भूमिका में ही होंगे। उनका मानना है कि सीक्वल में इरफान खान और सोहा अली की मौजूदगी के कारण फिल्म पहले के मुकाबले कहीं अधिक रोचक होगी और उन्हें भी एक और उम्दा अभिनेता के समानांतर अपना जलवा बिखेरने में आनंद आएगा। इन दिनों नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्पेशल 26’ की शूटिंग में व्यस्त दीपराज राणा ने बताया कि साहेब, बीबी और गैंगस्टर में अपनी भूमिका के लिए दर्शकों की भरपूर सराहना मिलने के बाद अब मुझे तिग्मांशू धूलिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सीक्वल में समान भूमिका में ही रखा गया है लेकिन इरफान की मौजूदगी के कारण कहानी में कई रोचक मोड़ आ गए हैं। मेरी कोशिश होगी कि इरफान जैसे उम्दा कलाकार के साथ मैं भी और बेहतर अदायगी पेश करने की ओर ध्यान दूं। उल्लेखनीय है कि इस सीक्वल में पहली फिल्म के मुख्य अभिनेता जिमी शेरगिल, माही गिल और दीपराज राणा के अलावा इस बार इरफान खान और सोहा अली को भी लिया गया है। फिलहाल दीपराज ‘स्पेशल 26’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके सह कलाकारों में अक्षय कुमार, मनोज वाजपेयी, दिव्या दत्ता, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल शामिल हैं। यह फिल्म 26 ठगों की टीम की कहानी है जो लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे लूटपाट करते हैं। इस फिल्म में दीप की भूमिका एक सीबीआई अधिकारी की है जो इस गिरोह की खोज में लगा है जबकि अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर ठगों के गिरोह के सरगना हैं। फिल्म की कहानी एक सच्ची वारदात पर आधारित है। इस फिल्म की निर्माता फ्राइडे फिल्म्स है। दीपराज राणा, प्रकाश झा की फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में एक एसएसपी की भूमिका कर रहे हैं जो 150 लोगों के साथ एक नक्सली हमले में मारा गया था। इसके अलावा वह मिथुन चक्रवर्ती प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘एनमी’ कर रहे हैं जिसमें उसके सह कलाकारों में सुनील शेट्टी, के के मेनन, मिथुन चक्रवर्ती, मिमोह, जानी लीवर इत्यादि हैं। उनकी एक और आने वाली फिल्म ‘प्रणाम वालेकुम’ है जिसमें उनकी दमदार भूमिका है। इससे पूर्व दीप साहेब, बीबी और गैंगस्टर के अलावा ‘आरक्षण’, ‘एलओसी’ में काम कर चुके हैं। फिल्म मंगल पांडे में उनकी भूमिका तात्यां टोपे की थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:24 PM
सीबीएसई की नई पहल 'नवोन्मेष' : बच्चों की रचनात्मक क्षमता का सदुपयोग

नई दिल्ली। खेल खेल में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बच्चों की रचनात्मक क्षमता का अधिक से अधिक सदुपयोग करने के मकसद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं, ट्रस्ट, कंपनियों, फर्म आदि से सहयोग की पहल की है। सीबीएसई की इस पहल का मकसद खेल खेल में शिक्षा को बढ़ावा देना और बच्चों की रचनात्मक क्षमता का अधिक से अधिक सदुपयोग करना है। सीबीएसई के अध्यक्ष विनित जोशी ने कहा कि स्कूलों में नवोन्मेष को बढ़ावा दिया जाएगा और शिक्षा के बेहतर से बेहतर प्रचलित उपायों पर अमल किया जायेगा। इस विषय पर ‘परिपत्र’ तैयार किया जा रहा है जो स्कूलों में ऐसी पहल में मददगार साबित होगा। बोर्ड की निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. साधना पारासर ने कहा कि सीबीएसई ने स्कूली परिसर में नवोन्मेष के उद्देश्य से व्यक्तियों, फर्म, एनजीओ, संस्थान, ट्रस्ट, एजेंसी, कंपनी आदि से मसौदा दस्तावेज तैयार करने और सहयोग करने के लिए परियोजना आमंत्रित की हंै। बोर्ड इस उद्देश्य के लिए ‘नवोन्मेष एवं स्कूली शिक्षा के श्रेष्ठ आयाम’ विषय पर दस्तावेज तैयार कर रहा है। इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर डाला जाएगा। पारासर ने कहा कि शिक्षा में नवोन्मेष के बारे में शोधार्थियों और शिक्षाविदों में साल 2008 के बाद से ही चर्चा चल रही है और इसकी रूपरेखा तय करने और स्कूलों में इसे सस्ता एवं सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पारासर ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा में नवोन्मेष का मुख्य उद्देश्य कम संसाधन में अधिकतम परिणाम प्राप्त करना है। इसके लिए हमें देश की बड़ी आबादी के लिए पारंपरिक शिक्षा से इतर दक्षता से जुड़ी नवोन्मेषी एवं लोकतांत्रिक शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने की जरूरत है। बोर्ड ने इच्छुक व्यक्तियों, फर्म, एनजीओ, संस्थान, ट्रस्ट, एजेंसी, कंपनी आदि से बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी अपनी नवोन्मेषी पहल योजना, फोटोग्राफ और वीडियो डालने को कहा है। सीबीएसई ने हालांकि स्कूलों को परिसर में किताब की दुकान, पोशाक बिक्री केंद्र या ब्रांडेड वस्तुएं बेच कर अभिभावकों का दोहन करने की सख्त मनाही की है। बोर्ड ने देश के सभी राज्यों में स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। बोर्ड ने सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के सम्बंध में शिक्षकों की समस्याओं पर गौर किया है और शिक्षकों से फार्मेटिव मूल्यांकन को एक अवसर के तौर पर देखने और सत्र में कम से कम दो बार अभिभावकों के साथ बैठक करने और छात्रों के विचारों को भी समाहित करने का सुझाव दिया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:25 PM
सामाजिक विज्ञान नवोन्मेष शोध केन्द्र स्थापित करने की योजना

नई दिल्ली। सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में शोध की खराब गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश में सामाजिक विज्ञान नवोन्मेष शोध केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी ने कहा कि जब तक हम सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में भारत में शोध की गुणवत्ता को नहीं बढ़ाएंगे, तब तक हम ऐसे आंकड़े नहीं प्राप्त कर पाएंगे जो नीतिगत निर्णय के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि देश में शोध कार्यो को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न आयामों पर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है क्योंकि भारत जैसे देश में विकास के लिए सामाजिक क्षेत्र में निवेश जरूरी है। इस दिशा में सामाजिक क्षेत्र में पर्याप्त शोध की आवश्यकता है। अधिकारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक विज्ञान नवोन्मेष केंद्र का प्रस्ताव किया है जिसका उद्देश्य विभिन्न विषयों में नए एवं प्रमुख क्षेत्रों में क्षमता एवं दक्षता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र ज्ञान से जुड़े अग्रणी क्षेत्रों में नवोन्मेषी तौर तरीकों की पहचान करेगा और ऐसे नेटवर्क के निर्माण में सहयोग करेगा जो संस्थाओं, शिक्षाविदों और शिक्षकों की रूचि बढ़ाने में सहयोगी हों। मंत्रालय ने युवा शोधार्थियों के लिए फेलोशिप योजना का विकास करने की भी योजना बनाई है। अधिकारी ने कहा कि आईसीएसएसआर इस दिशा में सामाजिक विज्ञान ज्ञान और शोध नेटवर्क के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकता है जो विभिन्न भाषाओं में शोध कार्यों के अधिकृत अनुवाद में मदद पहुंचाएगा। इस उद्देश्य के तहत आईसीएसएसआर जाने माने शिक्षाविदों का एक नेटवर्क तैयार करेगा तथा इसके साथ ही अकादमिक सामग्रियों को एक साथ जोड़ा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इस पहल के तहत पांडुलिपियोंएवं अन्य सामग्री का संग्रहण किया जाएगा जो शिक्षकों और छात्रों को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में सस्ता उपाय प्रदान करेगा। यह कई भाषाओं में उपलब्ध होगा। भारत में शोध के क्षेत्र में सकल नामांकन दर अभी 12.4 प्रतिशत है जिसे 2020 तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह दर इस समय चीन के करीब 25 प्रतिशत के आधे से भी कम है। शोध एवं विकास पर भारत का खर्च सकल घरेलू उत्पाद का एक प्रतिशत से भी कम है जिसे बढ़ाकर दो प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध की गुणवत्ता पर लगातार प्रश्न खड़ा किया है और इसमें सुधार अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस दिशा में कालेजों और विश्वविद्यालयों के संबद्धता मूल्यांकन की जरूरत पर जोर दिया गया है ताकि शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:26 PM
श्रीलंका पर आए प्रस्ताव का पारित होना भारत की कामयाबी : चिदंबरम

तिरुचिरापल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने कहा है कि श्रीलंका में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन पर संयुक्त राष्टñ मानवाधिकार परिषद में आए अमेरिकी समर्थित प्रस्ताव का पारित होना भारत के लिए सफलता है। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक जनसभा में चिदंबरम ने संयुक्त राष्टñ मानवाधिकार परिषद में पारित हुए अमेरिकी समर्थित प्रस्ताव के सम्बंध में कहा कि इसका पारित होना सरकार की सफलता है। उन्होंने कहा कि यह एक जटिल मुद्दा था। उन्होंने कहा कि हमे एक ऐसे प्रस्ताव की जरूरत थी जो सभी के लिए स्वीकार्य हो।भारत ने इस मुद्दे पर बड़ी सावधानी से कदम उठाया। हमें एक ऐसा प्रस्ताव मिल सका जो हम चाहते थे। कुडनकुलम मुद्दे पर चिदंबरम ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र को शुरू किए जाने का निर्णय अंतिम है और कोई भी इसे बदल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते हमने असहमति के स्वर भी सुने हैं लेकिन आंदोलन और वाद विवाद लगातार नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समितियों की रिपोर्टो पर केन्द्र और राज्य सरकार ने संयंत्र को शुरू करने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय बजट पर चिदंबरम ने कहा कि हालांकि 2011-12 एक कठिन वर्ष रहा और केन्द्र को एक ऐसे बजट के साथ आना पड़ा जिसमें चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 7.6 प्रतिशत की विकास दर हासिल करनी है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:27 PM
सीरिया में फिर हिंसा का तांडव, 100 की मौत

बेरूत। सीरिया में ताजा हिंसा में 74 आम नागरिकों सहित 100 से अधिक लोग मारे गए हैं जिससे देश में शांति कायम करने की संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों को भी गहरा झटका लगा है। सीरियाई फौज ने विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया जिसमें कम से कम 74 आम नागरिक मारे गए। इसके अलावा 15 विद्रोही और 17 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। संयुक्त राष्टñ और अरब लीग के विशेष राजदूत कोफी अन्नान ने संघर्षविराम के लिए 12 अप्रेल की समयसीमा तक ही है और उससे पहले मंगलवार तक सेना को हटाने की मांग की है। लेकिन दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। विपक्षी संगठन लोकल कोआर्डिनेशन कमेटी ने दावा किया कि सेना ने होम्स के दीर बाल्बा डिस्ट्रिक्ट में तोप के गोले छोड़े जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इसी इलाके में 13 अन्य लोग भी मृत पाए गए। एक गैरपेशेवर वीडियो में सेना की गोलीबारी के बाद क्षतविक्षत शवों को एक पिकअप ट्रक में भरकर ले जाते हुए दिखाया गया है। इसी तरह एक अन्य वीडियो में 13 लोगों को फांसी पर लटकाते हुए दिखाया गया है। हालांकि सीरिया सरकार के अधिकारी इस पर टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है। सीरिया सरकार ने देश में मीडिया के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। सीरियन आब्जरवेटरी फार मैन राइट्स ने दावा किया है कि ताजा हिंसा में कम से कम 74 नागरिक मारे गए हैं। इनमें से 40 लोग हामा प्रांत के अल लत्माना में सेना के हमले में मारे गए। विद्रोही संगठन फ्रि सीरियन आर्मी के 15 लड़ाके और सुरक्षा बलों के 17 जवान भी हिंसा में मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:28 PM
बच्चों में बढ़ रही है नेत्रहीनता

नई दिल्ली। हमारे देश में हर दस हजार बच्चों में से आठ बच्चे अंधेपन के शिकार हैं और देश में कुल मिलाकर तीन लाख बच्चों के जीवन में न रौशनी है और न कोई रंग। बुढ़ापे में दृष्टिहीनता से कहीं अधिक त्रासद बचपन में ही दृष्टि खोना है। विकलांगता के संदर्भ में कहा जा सकता है कि एक बच्चे का दृष्टि खोना 10 वयस्क का मोतियाबिंद के कारण अंधे होने के बराबर है क्योंकि बचपन में अंधेपन के कई प्रकार के पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक परिणाम होते हैं। सफदरजंग अस्पताल के रेटिना सेवा के प्रोफेसर बीपी गुलियानी ने नेत्र चिकित्सा कल और आज विषय पर यहां रविवार को सम्पन्न दिल्ली आफ थैलमोलाजिकल सोसायटी के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान बताया कि हमारे देश में बचपन के अंधेपन के मुख्य कारणों में विटामिन ए की कमी वाले डिसआर्डर, मोतियाबिंद और ग्लूकोमा जैसे जन्मजात रोगों, समयपूर्व रेटिनोपैथी और नेत्र चोट शामिल हैं। विटामिन ए की कमी वाले डिस आर्डर को कुपोषण की समस्या से निपटकर और पांच साल की उम्र तक बच्चों को हर छह महीने में विटामिन ए सिरप की पर्याप्त प्रोफाइलैक्सिस देकर रोका जा सकता है। जन्मजात रोगों को रेफरल और उपचार सुविधाओं में सुधार करके इन पर काबू पाया जा सकता है। समय पूर्व रेटिनापैथी विकासशील देशों में अपरिपक्व बच्चों मेंं अंधेपन का एक उभरता हुआ कारण है। जल्द जांच और इलाज अंधेपन को रोकता है। नेत्र में चोट के कारण होने वाले अंधेपन को होली के रंगों, दिवाली के पटाखों जैसे कुछ हानिकारक प्रथाओं के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाकर नियंत्रित किया जा सकता है। यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डा. राजेन्द्र प्रसाद और नेत्र विज्ञान केन्द्र के डा. रोहित सक्सेना ने अंधेपन के नियंत्रण के लिए राष्टñीय कार्यक्रम में विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के बावजूद स्कूली बच्चों में रिफ्रैक्टिव त्रुटि दृष्टि में क्षति का एक बड़ा कारण लगातार बना हुआ है। मायोपिया निकट दृष्टि दोष स्कूल जाने वाले सात प्रतिशत बच्चों में व्यापक है। इलाज नहीं किए गए भैंगापन और कम दृष्टि जैसे रिप्रैक्टिव त्रुटि के विनाशकारी परिणाम हमें लगातार कष्ट देते रहेंगे। एक अनुमान के अनुसार दुनिया भर में 39 लाख नेत्रहीन और 28 करोड़ 50 लाख लोग दृष्टि संबंधी विकलांगता के शिकार हैं। इनमें 78 लाख भारत में हैं। करीब 62 प्रतिशत लोगों में मोतियाबिंद है इसके बाद रिप्रैक्टिव संबंधी गड़बड़ियां 19.7 प्रतिशत, ग्लूकोमा 5.8 प्रतिशत, कार्निया का अंधापन एक प्रतिशत, डायबेटिक रेटिनोपैथी और उम्र से संबंधित मैकुलर डिजेनेरेशन का आंकडा 4.7 प्रतिशत है। दृष्टि के क्षीण होने का सबसे सामान्य कारण अपवर्तक त्रुटि रिर्फैंक्टिव एरर है और सामान्य आबादी के करीब 25 प्रतिशत लोगों को यह प्रभावित करता है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, कॉर्निया, रेटिना, भैंगापन, न्यूरोफथैलमोलॉजी, आॅफथैलमोप्लास्टी, आकुलर ट्रामा, शोध पद्धति और समुदायिक नेत्र विज्ञान जैसे विषयों पर चर्चा की। नेत्र विशेषज्ञ डा. आशु अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में मौजूदा समय में मधुमेह के 5 करोड़ ।0 लाख रोगी हैं और 2030 तक इसके बढ़कर 8 करोड़ हो जाने की आशंका है। इनमें से 18-20 प्रतिशत डायबेटिक रेटिनोपैथी डीआर से पीड़ित हैं जो कि भविष्य में वयस्कों में अंधपन का एक बड़ा कारण हो सकता हैं। डायबेटिक रेटिनोपैथी से पीड़ित 20 प्रतिशत लोग साइटर् थिंटेनिंग रेटिनोपैथी एसटीआर से पीड़ित हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:28 PM
शिवराज अब तक मध्य प्रदेश के सबसे डरपोक मुख्यमंत्री : दिग्विजय

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें यह दावा करने में जरा भी संकोच नहीं है कि शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के इतिहास में सब से ज्यादा डरपोक मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनका यह मत इसलिए बना है क्योंकि चौहान को मुख्यमंत्री बने पांच साल से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन आज तक उन्होंने एक भी अधिकारिक पत्रकार वार्ता को संबोधित नहीं किया है। सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात से हैरानी इसलिए है क्योंकि चौहान के पहले मध्यप्रदेश में जितने भी मुख्यमंत्री हुए उन सब ने हमेशा कई बार पत्रकार वार्ताएं करवाईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन राज्य सचिवालय में होता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी दस साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और यह बात सब को पता है कि उनके कार्यकाल में वे नियमित रुप से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते थे और मीडिया की ओर से आए किसी भी सवाल का बेझिझक जवाब दिया करते थे। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि चौहान का इस तरह मीडिया से दूर रहना इसलिए भी कई सवाल पैदा करता है क्योंकि पहले के मुख्यमंत्रियों की तुलना में उन्होंने सब से ज्यादा बड़े-बड़े वादे मध्यप्रदेश की तरक्की को लेकर किए थे। सिंह ने कहा कि अगर चौहान सचमुच मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे है और वे वाकई एक स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिए कार्यरत है तो उन्हें मीडिया से डरने की जरा भी जरुरत नहीं है। सिंह ने आरोप लगाया कि यह तो सबको पता है कि चौहान के निवास पर इस वक्त तीन नोट गिनने की मशीनें लगी हुई हैं और यह जाहिर है कि इन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री की तनख्वाह गिनने के लिए नहीं रखा गया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:29 PM
इस्लामी समूह ने राष्ट्रपति पद के लिए मौलवी को बनाया अपना उम्मीदवार

काहिरा। मिस्र में राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस्लामी समूह ने इन खबरों के बाद एक मौलवी को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है कि फिलहाल आगे चल रहे इस्लामी उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। गामा इस्लामिया समूह ने कहा कि उसने सफावत हेगजी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह टेलीविजन पर उपदेश देने वाले जाने माने इमाम हैं और उन्होंने होस्नी मुबारक को अपदस्थ करने वाले पिछले साल के विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। हालांकि, हेगजी के विचारों के कारण मिस्र में उनके बहुत से समर्थक हैं, लेकिन पश्चिम में कुछ के लिए उनके विचार काफी चरमपंथी माने जाते हैं। गत वर्ष फ्रांस ने हेगजी को एक इस्लामी सम्मेलन के लिए अपने यहां प्रवेश करने से रोक दिया था। उनके साथ अन्य जाने माने मौलवियों को भी फ्रांस में नहीं घुसने दिया गया था। उनका प्रवेश इस आधार पर निषिद्ध किया गया था कि वे नफरत और हिंसा का आह्वान करते हैं। गामा इस्लामिया एक उग्रवादी संगठन था जिसने 1990 के दशक में खूनी विद्रोह के दौरान मुबारक शासन से लड़ाई लड़ी थी। इसकी नवगठित ‘कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट पार्टी’ ने संसद के दोनों सदनों में 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:30 PM
गांधी प्रतिमा तोड़फोड़ मामला : भारत ने श्रीलंका को जाहिर की चिंता

कोलंबो। देश के पूर्वी शहर बट्टिकलोवा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ के मामले को भारत ने श्रीलंका के साथ उठाया और इसके पुनर्निमाण में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है। महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ बाडेन पॉवेल और दो तमिल विद्वानों की प्रतिमाएं गुरुवार को क्षतिग्रस्त पाई गई थीं जिसके बाद श्रीलंका सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग ने यहां विरोध दर्ज करा अज्ञात समूह द्वारा की गई तोड़फोड़ की इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि गांधी की प्रतिमा के पुनर्निमाण के लिए भारत ने सहायता का प्रस्ताव दिया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:30 PM
थाई विस्फोट के पांच ईरानी संदिग्धों पर चलेगा मुकदमा

बैंकाक। पांच ईरानी नागरिकों पर यहां फरवरी में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में एक आपराधिक अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस उप प्रमुख जनरल पानसिरी प्रपावत ने कहा कि संदिग्धों के खिलाफ मामला अदालत को दो अप्रेल को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि संदिग्धों में एक मसूद सेदाघात्जादेह के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया को अतिरिक्त दस्तावेज भेज दिए गए हैं। बैंकाक विस्फोटों के एक दिन बाद 15 फरवरी को सेदाघात्जादेह को मलेशिया के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उसके प्रत्यर्पण के बारे में मलेशियाई अदालत 16 अप्रेल को फैसला करेगी। संदिग्धों में एक 28 वर्षीय साएब मोरादी ने मध्य बैंकाक में तीन विस्फोट किए थे जिसमें उसकी खुद की टांगे उड़ गई जबकि उसका एक साथी मोहम्मद खाजाई (42) को तब गिरफ्तार किया गया जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था। विस्फोट में चार स्थानीय लोग भी घायल हुए। चौथी संदिग्ध (32) वर्षीय महिला लैला रोहानी ईरान भाग गई जबकि पांचवां अभियुक्त 52 वर्षीय ईरानी नागरिक निखाफर्द जावेद है। इसराइल ने दावा किया है कि इन विस्फोटों में वही नेटवर्क शामिल है जिसने भारत और जार्जिया में इसराइली दूतावासों के कर्मचारियों को निशाना बनाया था। ईरान ने इस आरोप का खंडन किया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:30 PM
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना स्थाई समाधान नहीं : रमेश

मुंबई। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण राज्य सरकारों का काम है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़कों के अभाव की समस्या का दीर्घकालिक समाधान नहीं है। मंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण और उनकी मरम्मत तथा रखरखाव पर ध्यान केंद्रित किया तो उसके पास आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए कोई धन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सीमाओं को पहचानना है। रमेश ने ये बातें यहां इनडेंजरिंग फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर वाया पीएमजीएसवाई विषय पर एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार की योजनाएं राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की जाती हैं इसलिए स्थानीय जरूरतों के हिसाब से ढालने के लिए उसमें बदलाव करने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि यद्यपि पीएमजीएसवाई की परिकल्पना 10 साल पहले की गई थी लेकिन वास्तविक कार्यान्वयन सिर्फ छह साल पहले शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें पीएमजीएसवाई सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए धन की मांग कर रही हैं। वहीं वे संघीय ढांचे को लेकर भी हल्ला कर रही हैं। रमेश ने ये बातें प्रस्तावित आतंकवाद रोधी केंद्र का राज्यों की ओर से विरोध किए जाने के संदर्भ में कहीं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:31 PM
कठुआ में बनेंगे दो कृत्रिम बांध

जम्मू। बंजारों को पेयजल की आपूर्ति करने और भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए जम्मू्-कश्मीर सरकार कठुआ जिले में दो कृत्रिम बांध बनाएगी। वन एवं पर्यावरण मंत्री मियां अल्ताफ अहमद ने कहा कि बंजारों और उनके पशुओं को पेयजल मुहैया कराने, इलाके में भूमिगत जलस्तर में सुधार लाने आदि के लिए सरकार कठुआ जिले के डाब्बी और फंगेरी में दो कृत्रिम बांधों का निर्माण करेगी। दोनों के निर्माण में 39 लाख रुपए की लागत आएगी। मंत्री ने जिला प्रशासन से कहा है कि वह भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि अतिक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस सम्बंध में सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करें।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:31 PM
पृथक बुंदेलखण्ड व्यावहारिक नहीं : भाजपा

ओरछा। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह पृथक बुंदेलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में नहीं है, क्योंकि ऐसा करना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं होगा। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन बुंदेलखण्ड अंचल के विकास को लेकर पारित प्रस्ताव की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रस्ताव में देश के सर्वाधिक पिछड़े इलाकों में से एक, इस क्षेत्र के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है। उन्होंने बुंदेलखण्ड अंचल के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा कि पृथक राज्य की मांग करने वाली बसपा सहित वे सब लोग उत्तरप्रदेश का चुनाव हार चुके हैं। यहां तक कि उनमें फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला तक शामिल हैं, जो अपनी जमानत गंवा चुके हैं। सिंह ने कहा कि पृथक बुंदेलखण्ड राज्य आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि इस समय राज्य के खजाने में इसका योगदान केवल नौ प्रतिशत है, जबकि व्यय 36 प्रतिशत है। इसलिए इसके विकास के लिए केन्द्र को 25 हजार करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेजे मंजूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि खनिज सम्पदा से भरपूर इस अंचल के पिछड़ेपन के लिए पूरी तरह कांग्रेस जिम्मेदार है, क्योंकि उसने देश पर 45 सालों से अधिक राज किया है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:34 PM
रूस का निष्क्रिय सैन्य उपग्रह गिरा प्रशांत महासागर में

मास्को। रूस की सेना का एक निष्क्रिय संचार उपग्रह मोलनिया-1-89 टूट कर प्रशांत महासागर में गिर गया है। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि उपग्रह मोलनिया-1-89 का मलबा वातावरण के ऊपरी हिस्से में जला नहीं था और शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 17 मिनट पर प्रशांत महासागर में गिर गया। रूस के इस सैन्य संचार उपग्रह को अगस्त 1996 में छोड़ा गया था और इसका कार्यकाल समाप्त होने के बाद वर्ष 2006 में मेरीडियन सीरीज ने इसका स्थान ले लिया था।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:35 PM
जापान ने टोक्यो में मिसाइलें तैनात कीं

टोक्यो। जापान ने इस महीने उत्तर कोरिया की रॉकेट प्रक्षेपण योजना के मद्देनजर अपनी रक्षा तैयारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए टोक्यो में मिसाइल बैटरी तैनात करने के साथ ही इंटरसेप्टर मिसाइल ले जाने वाले विध्वंसक रवाना किए हैं। उत्तर कोरिया का कहना है कि वह अपने नेता किम इल सुंग के 15 अप्रेल की 100वीं जयंती के मद्देनजर पर शांतिपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 12 से 16 अप्रेल के बीच एक उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी देशोंं का कहना है कि यह छद्म मिसाइल परीक्षण है और इस प्रक्षेपण से संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए उन प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाना है। पेट्रियट मिसाइलों को गत शनिवार को टोक्यो क्षेत्र के तीन सैन्य अड्डों पर तैनात किया गया तथा रक्षा मंत्रालय ने तीन एजिस विध्वंसक को पूर्वी चीन समुद्र की ओर रवाना किया जिन पर तीन समुद्र आधारित इंटरसेप्टर मिसाइलें थीं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:35 PM
बांग्लादेश में होगा हिन्दू विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य

ढाका। बांग्लादेश में भारत के कानून की तर्ज पर हिन्दू विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य बनाया जाएगा ताकि धर्म को मानने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सके। कानून मंत्री शफीक अहमद ने यहां कहा कि हिन्दू विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य बनाया जा रहा है। उन्होंने हिन्दू समुदाय के लोगों के अधिकार विषयक एक सेमिनार में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून के सम्बंध में विभिन्न पक्षों के साथ सलाह मशविरा किया गया है। इस बारे में कानून मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति में चर्चा की गई है। अहमद ने हालांकि कहा कि सरकार ऐसा कोई कानून नहीं बनाएगी जिससे लोगों की धार्मिक भावना आहत होती हो।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:36 PM
जरूरत ने अरशद को नई खोज करना सिखाया

श्रीनगर। नई-नई खोज करने वालों के लिए कश्मीर यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘इनोवेटर्स मीट’ के दौरान मौजूद लोगों में एक शख्स ऐसा भी था जिसने जिंदगी की राह में आने वाली मुश्किलों को कभी अपने जुनून के पर हावी नहीं होने दिया। ‘इनोवेटर्स मीट’ में मौजूद अरशद अहमद पंडित ऐसे शख्स हैं जिनके कमर के नीचे कभी गोली लगी थी लेकिन आम जिंदगी जीने की राह में उन्होंने इसे कभी बाधा नहीं बनने दिया। अरशद ने अपनी खास जरूरतों के लिए चार पहिए वाली अपने वाहन को इस तरह से तैयार कर दिया ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत पेश न आए। उन्होंने अपने आल्टो कार के एक्सिलिरेटर, ब्रेक और क्लच में अपनी जरूरत के हिसाब से सुधार किया। साल 1995 में अरशद के साथ एक दुखद घटना हुई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान कहीं से एक गोली अरशद को जा लगी। घटना के वक्त करीब 20 साल के रहे अरशद की रीढ़ के नीचे लगी गोली से वह जिंदगी भर के लिए लकवाग्रस्त हो गए। 37 साल के अरशद ने कहा कि अगले दो साल तक मैं बिस्तर पर ही पड़ा रहा। अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अरशद ने ‘इम्यूनोलॉजी एंड मॉलिक्यूलर मेडिसिन’ में एमएससी की। यह ऐसा वक्त था जब अरशद के बड़े भाई कहीं आने-जाने में उनकी मदद करते थे। वह पूरी तरह अपने बड़े भाई पर निर्भर थे। अपनी अनोखी खोज की बाबत अरशद ने कहा कि इससे मुझे आजादी मिली है। अब मैं जहां चाहता हूं वहां जाता हूं। अब मैं अपनी आंखों से जन्नत देख सकता हूं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:37 PM
‘आधुनिक दौर में बढ़ गया है सूफी संतों की शिक्षा का महत्व’

नई दिल्ली। आधुनिक जिंदगी में सूफी संतों की शिक्षा का महत्व बढ़ने का जिक्र करते हुए एक सूफी लेखिका ने कहा है कि 13वीं और 14वीं सदी में दिल्ली इस्लामिक सूफी अध्ययन का महत्वपूर्ण केंद्र रही है और देश की गंगा जमुनी तहजीब की शुरुआत इसी शहर से होती है। ‘द सूफी कोर्टयार्ड : दरगाह आॅफ डेल्ही’ की लेखिका सादिया देहलवी ने कहा कि दिल्ली के सूफी संतों की परंपरा की शुरुआत ख्वाजा कुतुब बख्तियार काकी के साथ होती है और उनकी महरौली स्थित दरगाह दिल्ली की सबसे पुरानी दरगाह है। इसके बाद बाबा फरीद और निजामुद्दीन औलिया आते हैं। 13वीं और 14वीं सदी का वक्त आध्यात्मिकता का बेहतरीन दौर था। उन्होंने बताया कि शेख कलीमउल्ला के साथ सूफीवाद की एक बार फिर शुरुआत होती है। सूफी संतों की शिक्षा देश के नौजवानों तक पहुंचना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसका महत्व आधुनिकता के इस दौर में बढ़ गया है, जब पश्चिमी सभ्यता हमारे समाज पर हावी हो रही है। सादिया ने कहा कि सूफी संतों ने खुद को सियासत से अलग रखा और लोगों को कांटे बिछाने वालों की राह में फूल बिछाने का संदेश दिया। सूफी संतों की दरगाह में सुल्तानों और सियासतदानों ने सिर झुकाया है। और देखिए, आज जरदारी साहब ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने आ रहे हैं। सादिया ने बताया कि ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह दिल्ली में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां बीते करीब 700 सालों से वही कलाम, लंगर, पुरानी संस्कृति देखने को मिलती है और यहां अमीर गरीब का कोई भेदभाव नहीं होता। ‘सूफीज्म: द हार्ट आफ इस्लाम’ की लेखिका ने कहा कि देश की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने में सूफी संतों का महत्वपूर्ण स्थान है। औलिया के अमीर खुसरो जैसे शिष्यों ने संगीत के क्षेत्र में तबला और राग रागनियों का अविष्कार किया। दरगाह सम्बंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दिल्ली की अधिकतर दरगाह सल्तनत काल की बनी हुई हैं और मुगल काल में सूफी संतों की दरगाहों के मरम्मत का कार्य हुआ। मुगल काल के स्थापत्य में काफी उन्नति हो गई थी, लेकिन दिल्ली की अधिकतर दरगाह सल्तनत काल की बनी हुई हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक के के मोहम्मद ने बताया कि दिल्ली के सूफी संतों के दो महत्वपूर्ण क्षेत्र महरौली और निजामुद्दीन हैं। दोनों ही क्षेत्रों में शासक वर्ग के सबसे अधिक मकबरे मिलेंगे, जिससे सूफी संतों का महत्व का पता चलता है। उन्होंने बताया कि केवल निजामुद्दीन क्षेत्र में मुगल काल के 169 मकबरे हैं, क्योंकि शासक वर्ग चाहता था कि उनको सूफी संतों के करीब ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाए। दिल्ली की दरगाहों को देखा जाए तो सल्तनतकालीन स्थापत्य में सादगी हैं, जबकि मुगलकालीन स्थापत्य में राजपूत शैली का प्रभाव स्पष्ट झलकता है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:43 PM
वजन बढ़ाकर सुपरहिट फिल्में दे रही हैं अभिनेत्रियां : जरीन खान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15531&stc=1&d=1333910564

नई दिल्ली। ‘वीर’ में ज्यादा वजन के कारण आलोचनाओं की शिकार हुई अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वर्तमान दौर में अभिनेत्रियां अपने वजन को बढ़ाकर भी सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। 27 वर्षीय जरीन का कहना है कि ‘वीर’ में लोग यह समझ नहीं पाए कि मैंने फिल्म के लिए वजन बढ़ाया था क्योंकि मैं पुराने जमाने की एक राजकुमारी का किरदार निभा रही थी। ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन का हवाला देते हुए जरीन कहती हैं, ‘मैं न्यूकमर थी और मुझे वजन बढ़ाने के लिए कहा गया क्योंकि कि मैं पुराने जमाने की राजकुमारी की भूमिका निभा रही थी। मुझे ऐसे लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी जिनसे ऐसी बातों की समझ होने की आशा की जाती है। अब बातें बदल गई हैं। अभिनेत्रियां वजन बढ़ा रही हैं और फिर भी सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। जरीन अपनी पहली फिल्म के बाद हुई आलोचनाओं से काफी दुखी थीं इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘हाउसफुल-2’ के लिए खुद को ज्यादा फिट कर लिया है। उनका कहना है, आलोचनाओं से तकलीफ हुई थी लेकिन मैंने उसे सकारात्मक तरीके से लिया। मैंने समझा कि बॉलीवुड में मुझे किरदार निभाने के लिए मुझे फिट दिखना होगा । हाउसफुल-2 में लोग मेरा नया अवतार देखेंगे। मैं एक सुपरहॉट ग्लैमरस लड़की का किरदार निभाकर बहुत खुश हूं। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:44 PM
चुनौतीपूर्ण था बिग बी और संजय के साथ काम करना : राणा दाग्गुबती

नई दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के साथ राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में काम करने वाले अभिनेता राणा दाग्गुबती का कहना है कि दोनों अनुभवी अभिनेताओं के साथ कैमरे के सामने काम करना बहुत मुश्किल था। पिछले वर्ष ‘दम मारो दम’ के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने उन्हें दोनों अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए तैयार होने में मदद की। राणा ने बताया कि श्रीमान बच्चन मेरे जन्म से बहुत पहले से फिल्मों में काम कर रहे हैं और रॉकी मेरे जन्म से ठीक पहले रिलीज हुई थी। वह इंडस्ट्री के अनुभवी लोग हैं और हम उनकी फिल्में देख कर बड़े हुए हैं। ऐसे लोगों के साथ खड़े होना और काम करना बहुत बड़ी चुनौती थी। उन्होंने बताया कि रामू ने यह सुनिश्चित किया कि सेट पर जाने से पहले मैं पूरी तरह तैयार हो जाउं। इन दोनोंं अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए मुझे मानसिक तौर पर तैयार करने का सारा श्रेय रामू को जाता है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:44 PM
अपना सबसे बेहतरीन काम फिल्म आलोचना को मानते हैं खालिद

नई दिल्ली। अपने नाम बहुत सी उपलब्धियां हासिल करने वाले और हाल में लघु कथा लेखक के रूप में सामने आने वाले खालिद मोहम्मद अपना सबसे बेहतरीन काम फिल्म आलोचना को ही मानते हैं। हाल में लघु कथाओं की अपनी नई किताब जारी करने वाले खालिद ने कहा कि आलोचक के रूप में लिखना सचमुच बेहतरीन विकल्प होगा, मैं यही हूं। खालिद करीब तीन दशक से अग्रणी दैनिक अखबारों के लिए फिल्म आलोचना लिखते रहे हैं। उन्होंने फिल्म आधारित एक पत्रिका का भी संपादन किया। वह पटकथा लेखक, नाटककार और निर्देशक भी रहे हैं। पिछले महीने उनके लंबे समय से मित्र रहे अभिनेता अनिल कपूर ने उनकी किताब ‘टू मदर्स एंड अदर स्टोरीज ’ का विमोचन करते हुए कहा था, यह किताब ईमानदारीपूर्ण ढंग भावुक और दिल से लिखी गई है। खालिद केवल एक बेहतर आलोचक नहीं हैं बल्कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:49 PM
फिल्म निर्देशन करेंगी दिव्या

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15532&stc=1&d=1333910975

मुम्बई। फिल्म-निर्माता और टी-सीरीज के अध्यक्ष भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार अदाकारी के बाद अब फिल्म-निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। ‘डल-दि गैंग’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ जैसी फिल्म में अभिनय कर चुकीं दिव्या नौजवानों पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगी। दिव्या खोसला भूषण ने कहा कि पिछले कुछ समय से मैं विज्ञापन और वीडियो निर्देशित करती रही हूं। मैं फिल्म-निर्देशन करना चाहती थी। मैंने सिनेमेटोग्राफी, संपादन और निर्देशन जैसे गुर सीखे हैं। मैं जो फिल्म बनाने जा रही हूं उसकी पटकथा भी तैयार है। ‘जाने तू या जाने ना’ की तरह ही यह नौजवानों पर केंद्रित एक फिल्म होगी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:51 PM
येल में होगी शाहरुख के जीवन पर चर्चा

न्यूयॉर्क। शाहरुख खान, उनका जीवन और फिल्मी दुनिया में उनकी अपार सफलता जैसे विषयों पर अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी में छात्र और संकाय के बीच चर्चा होगी। इस हफ्ते के आखिर में किंग खान इस अमेरिकी संस्थान का दौरा करेंगे। खान 12 अप्रेल को ‘छब फेलो’ के तौर पर येल जाएंगे। यह विश्वविद्यालय के उच्चतम सम्मानों में से एक है। वह छात्रों और संकायों के साथ बातचीत करेंगे और एक सभा को संबोधित भी करेंगे। छब फेलोशिप अब तक राष्ट्राध्यक्षों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक नेताओं को दिया जा चुका है। येल के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सहायक सचिव ने कहा कि खान का विश्वविद्यालय दौरा महज उनके बॉलीवुड कॅरियर तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि छात्रों को उनके कॅरियर में मिली चुनौतियों और सामाजिक कार्यों में दिए गए योगदान पर भी चर्चा करने का मौका मिलेगा।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:51 PM
येदियुरप्पा के फिर से मुख्यमंत्री बनने के दावे के बीच प्रधान बेंगलूरू पहुंचे

बेंगलूरू। बीएस येदियुरप्पा के फिर से मुख्यमंत्री बनने की मांग दोहराने के बीच भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान रविवार को यहां पहुंचे। प्रधान ने यहां आने पर संवाददाताओं से कहा कि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए हैं, कोई राजनीतिक चर्चा करने नहीं। उन्होंने हालांकि कहा कि नेतृत्व का मुद्दा सबके सामने है और केन्द्रीय नेतृत्व को इस बारे में जानकारी है। प्रधान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा के शासन से खुश हैं।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:52 PM
अटारी में एकीकृत चेकपोस्ट 13 को खुलेगा

नई दिल्ली। अटारी और वाघा सीमा पर बहुप्रतीक्षित एकीकृत जांच चौकी (चेकपोस्ट) 13 अप्रेल को खुल रहा है। इस कदम से भारत से पाकिस्तान को पशुधन, सब्जियों और धागे के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। समर्पित यात्री और कार्गो टर्मिनल और उचित सीमा शुल्क और आव्रजन सुविधाआें के मद्देनजर व्यापारियों और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस चेकपोस्ट के शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार कई गुना बढ़ेगा। इस चेकपोस्ट का उद्घाटन गृह मंत्री पी चिदंबरम करेंगे। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री अपनी ओर के चेकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे। फिक्की के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि इस आधुनिक चेकपोस्ट के खुलने से दोनों देशों के बीच व्यापार को कई गुना बढ़ाने में मदद मिलेगी। अब ज्यादा से ज्यादा ट्रक सीमा पार कर सकेंगे। निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो के अध्यक्ष रफीक अहमद ने कहा कि दोनों देशों के व्यापारी इस चेकपोस्ट के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अहमद ने कहा कि इससे निर्यातकों और आयातकों दोनों के लिए परिवहन लागत घटेगी। इस पोस्ट के खुलने से दोनों पक्षों को फायदा होगा। एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन भारतीय सामान से लदे 200 ट्रक वाघा सीमा को पार करते हैं। इस चेकपोस्ट से ट्रकों की आवाजाही 10 गुना तक बढ़ सकेगी। पाकिस्तान ने हाल में भारत से जमीन मार्ग से आयात की जाने वाली 137 वस्तुआें की सूची अधिसूचित की है। इस सूची में पधुधन के अलावा सब्जियां शामिल हैं। चिदंबरम ने फरवरी, 2010 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:54 PM
अपना नया उपन्यास रिलीज करने भारत आएंगे मुशर्रफ अली फारूकी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15533&stc=1&d=1333911250

इस्लामाबाद। उर्दू की श्रेष्ठ कृति ‘द एडवेंचर्स आफ आमिर हम्जा’ के अनुवाद से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले पाकिस्तानी लेखक मुशर्रफ अली फारूकी अपने अगले उपन्यास को जारी करने के लिए भारत यात्रा पर जाएंगे। मुशर्रफ अली फारूकी ने उर्दू क्लासिक ‘द एडवेंचर्स आफ आमिर हम्जा’ के अनुवाद और 24 खंडों वाली पहली पुस्तक फैंटेसी महाकाव्य ‘होशरूबा’ के जरिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनके पहले उपन्यास ‘द स्टोरी आफ ए विडो’ को डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर 2010 के लिए चुना गया था और उनकी बच्चों के लिए लिखी गई पुस्तक ‘द कॉब्लर्स होलिडे या व्हाई एंट्स डॉन्ट वियर शूज’ और ‘द अमेजिंग माउस्टेच्स आॅफ मूछंडर द आयरन मैन एंड अदर स्टोरीज’ को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फारूकी अन्य लेखकों से इस मायने में अलग हैं कि वह पाकिस्तान को हिंसा ग्रस्त देश के तौर पर पेश करने के दोषी नहीं हैं। पाकिस्तान की इस तस्वीर को ज्यादातर प्रकाशक पसंद करते हैं और ज्यादातर लेखक इसका सहारा लेते हैं। फारूकी ने हालिया कृति ‘बिटवीन क्ले एंड डस्ट’ इस हफ्ते जारी हुई। वह भी इसका अपवाद नहीं है। यह पहलवान उस्ताद रम्जी और वेश्या गौहर जान की कहानी है। फारूकी जल्द ही अपने नए उपन्यास को जारी करने के लिए भारत यात्रा पर जाएंगे। उनके माता-पिता भारत के ही हैं। उनके नए उपन्यास का प्रकाशन एलेफ बुक कंपनी ने किया है। उन्होंने कहा कि मेरा लेखन मेरे वातावरण की तात्कालिकता से नहीं निकलता है और इस मामले में भौगोलिक स्थानों और राष्ट्र राज्यों की सीमा का मेरे लिए कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि अगर मैं कराची पर आधारित सामाजिक ड्रामा लिखता हूं तो मेरे लिए कहानी में अगर मैं टोरंटो में लिख रहा होता तो उसकी तुलना में कराची के अपने दैनिक अवलोकन को डालने का बेहतर अवसर होगा। उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कहानी का केंद्र लोगों की अंदरूनी जिंदगी पर केंद्रित हैं जिसे मैंने अपने उपन्यासों ‘द स्टोरी आफ ए विडो’ और ‘बिटवीन क्ले एंड डस्ट’ में करने का प्रयास किया है तो उसमें आस-पास के माहौल की सीमित भूमिका है।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:55 PM
रूपम पाठक के समर्थन में उतरे महिला संगठन

पटना। भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी के हत्याकांड मामले में दोषी करार शिक्षिका रुपम पाठक के समर्थन में कई महिला संगठन उतर आए हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 31 मार्च को पूर्णिया विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या के मामले में पाठक को दोषी करार दिया था। सजा 10 अप्रेल को सुनाई जाएगी। महिला संगठन एपवा सहित कई अन्य समूहों ने शनिवार को रुपम के प्रति मानव श्रृंखला बनाकर राजधानी में डाक बंगला चौराहे के पास एकजुटता व्यक्त की। संगठन की नेताओं मीना तिवारी, सुधा वर्गीज और सरोज चौबे ने समूह का नेतृत्व किया। संगठनों ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने राज्य सरकार के दबाव में आकर काम किया है और शिक्षिका के साथ कथित दुराचार मामले की जांच नहीं की गई है। संगठन के सदस्यों ने मामले की नए सिरे से जांच की मांग की। केसरी की चार जनवरी 2011 को पूर्णिया में हत्या कर दी गई थी।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:59 PM
पूर्व दूरसंचार सचिव माथुर आज दे सकते हैं गवाही

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15534&stc=1&d=1333911524

नई दिल्ली। पूर्व दूरसंचार सचिव दिनेश शंकर माथुर सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में गवाही के लिए पेश हो सकते हैं। माथुर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में एक प्रमुख गवाह हैं। विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी के समक्ष माथुर की गवाही इस मायने में अहमियत रखती है कि उन्होंने सीबीआई को दिए बयान में कहा था कि यह पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ही थे जिन्होंने यूनिफाइड एक्सेस सर्विसेज लाइसेंस के लिए नए आवेदन की प्राप्ति की तिथि पीछे खिसकाने का निर्णय किया। उल्लेखनीय कि इससे पहले, आवेदन प्राप्त करने की तिथि एक अक्तूबर, 2007 तय की गई थी, लेकिन इसे पीछे कर 25 सितंबर कर दिया गया था। सीबीआई का आरोप है कि राजा ने अन्य लोगों के साथ साठगांठ कर यूएएसएल के लिए आवेदन पर विचार करने की तिथि 25 सितंबर, 2007 रखने का निर्णय किया था ताकि यूनिटेक लि. के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा व विनोद गोयनका को अनुचित लाभ पहुंचाया जा सके। जुलाई, 2006 में दूरसंचार सचिव का पद संभालने वाले 1971 बैच के आईएएस अधिकारी माथुर ने कहा था कि राजा ने बिना किसी उचित कारण के तिथि पीछे कर 25 सितंबर, 2007 की थी। माथुर 31 दिसंबर, 2007 को दूरसंचार सचिव के पद से सेवानिवृत हो गए थे।

Dark Saint Alaick
08-04-2012, 11:59 PM
एंट्रिक्स-देवास करार रद्द करने में राधाकृष्णन की भूमिका की जांच हो: नायर

बेंगलूरू। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन पर एंट्रिक्स-देवास करार के सिलसिले में सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने रविवार को केंद्र सरकार से यह कहते हुए करार रद्द करने में उनकी भूमिका की जांच की मांग की कि इसी से सच सामने आ सकता है। नायर ने कहा कि सरकार को यह जरूर देखना चाहिए कि करार रद्द करने में राधाकृष्णन की क्या भूमिका है। करार रद्द करने में उनका क्या हित है? क्या उन पर किसी का दबाव था? या उन्होंने अपनी मर्जी से ऐसा किया? उन्होंने कहा कि इसी चीज की जांच होनी है। इस प्रक्रिया में उन्होंने सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया है और उन्हें इन सारी चीजों की जांच करनी है। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के सामने अंतरिक्ष विभाग की ओर से दायर हलफनामे में नायर ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है । उन्होंने कहा कि जो उन्होंने पहले कहा था उसे ही तो वे अब भी दोहरा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:11 AM
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी एक दिन की निजी यात्रा पर रविवार को अपने पुत्र और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल ज़रदारी तथा चालीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुंचे ! हवाई अड्डे पर उनका स्वागत केन्द्रीय मंत्री पी के बंसल ने किया ! दोनों पाकिस्तानी नेताओं ने इस अवसर पर अपने-अपने अंदाज़ में उपस्थितों का अभिवादन स्वीकार किया और अपनी खुशी प्रकट की !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15535&stc=1&d=1333912264

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:13 AM
द्विपक्षीय संबंध प्रभावित करने वाले मुद्दों का व्यावहारिक समाधान खोजने के इच्छुक जरदारी और मनमोहन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15536&stc=1&d=1333912412

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सकारात्मक संकेत देते हुए रविवार को कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों का व्यावहारिक समाधान खोजने के इच्छुक हैं। लगभग तीस मिनट की अकेले में बैठक करने के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस बयान दिए, जिसमें उन्होंने वार्ता को लेकर संतोष व्यक्त किया।
सिंह ने कहा कि मैंने और राष्ट्रपति जरदारी ने ऐसे द्विपक्षीय मसलों पर रचनात्मक और दोस्ताना बातचीत की है जो भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को प्रभावित करते हैं। दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पालम वायुसैनिक अड्डे पहुंचने के बाद जरदारी अपने बेटे बिलावल भुटटो के साथ सीधे सिंह के सरकारी आवास सात रेसकोर्स रोड के लिए रवाना हुए। अजमेर शरीफ के दर्शन करने के लिए निजी यात्रा पर भारत पहुंचने वाले जरदारी को सिंह ने दोपहर भोज पर आमंत्रित किया था । मनमोहन सिंह ने कहा कि मैंने जरदारी की इस यात्रा का फायदा उनके साथ सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर उठाया और मैं इस यात्रा के नतीजे से काफी संतुष्ट हूं। उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच कई मसले हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कई मुद्दे हैं और हम उन सभी मुद्दों का व्यावहारिक समाधान खोजने के इच्छुक हैं और यही संदेश मैं और राष्ट्रपति जरदारी देना चाहते हैं।
जरदारी ने कहा कि हमारी द्विपक्षीय वार्ता काफी फलदायक रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंह से जल्द ही पाकिस्तान की सर जमीं पर उनकी मुलाकात होगी। जरदारी ने सिंह को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। जरदारी ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर संबंध चाहेंगे। सिंह ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान आने का जरदारी का न्यौता स्वीकार कर लिया है। सात आरसीआर पहुंचने पर सिंह ने जरदारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाए। जरदारी ने कहा कि मैं पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से भारत की अवाम को अस्सलाम अलैकुम (खुदा सबको सलामत रखे) कहना चाहूंगा। मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे दोपहर भोज पर आमंत्रित किया हालांकि मैं निजी यात्रा पर यहां आया था लेकिन हमने कुछ द्विपक्षीय मसलों पर फलदायक बातचीत की है। जरदारी की वर्तमान यात्रा सात साल में किसी पाकिस्तानी राष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है । जरदारी का विमान नई दिल्ली के पालम वायुसैनिक अड्डे पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचा । उनके साथ उनके बेटे बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक और कुछ अन्य अधिकारी भी आए हैं। उनका केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और विदेश सचिव रंजन मथाई ने स्वागत किया। बिजनेस सूट पहने जरदारी ने वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया लेकिन कोई टिप्पणी नहीं की। वह सीधे प्रधानमंत्री सिंह के सात रेसकोर्स स्थित सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए। एक दिन की निजी यात्रा पर आए पाकिस्तानी राष्ट्रपति अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जा रहे हैं। बैठक का हालांकि कोई तयशुदा एजेंडा नहीं था लेकिन दोनों नेताओं ने संभवत: परस्पर हित के मुद्दों पर बातचीत की है। जरदारी और सिंह रविवार को करीब तीन साल के अंतराल बाद मिले। इससे पहले वे 2009 में रूस के येकातेरिनबर्ग में मिले थे।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:19 AM
मनमोहन की जरदारी से दो टूक : आतंक के खिलाफ कार्रवाई से ही संबंधों का आकलन करेंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15537&stc=1&d=1333912751

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से स्पष्ट कहा कि हाफिज सईद और मुंबई आतंकी हमले के अन्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के आकलन का यही महत्वपूर्ण बिन्दु होगा। प्रधानमंत्री के रेस कोर्स रोड स्थित आवास पर जरदारी के साथ उनकी 40 मिनट अकेले में हुई बैठक के दौरान आतंकवाद के बारे में प्रमुखता से चर्चा हुई। विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद की समस्या पर चर्चा की, जो बड़ा मुद्दा है, जिसके आधार पर भारतीय जनता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का आकलन करेगी। सिंह ने जरदारी से कहा कि मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई और पाकिस्तान की जमीन से भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों को रोकना अत्यंत आवश्यक है। मथाई ने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री ने हाफिज सईद की गतिविधियों का जिक्र किया। सईद के मुद्दे पर जरदारी ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को इस मामले पर आगे और बातचीत की आवश्यकता है। दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों को जल्द मुलाकात करनी है और वे आगे इस मसले पर और चर्चा करेंगे। मथाई के मुताबिक जरदारी ने सर क्रीक, सियाचिन और कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने महसूस किया कि कदम दर कदम हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इससे पहले सिंह ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करने वाले मुद्दों का व्यावहारिक समाधान खोजने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि मैंने और राष्ट्रपति जरदारी ने उन द्विपक्षीय मसलों पर विचारों का रचनात्मक एवं दोस्ताना ढ़ंग से आदान-प्रदान किया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को प्रभावित करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने जरदारी की इस निजी यात्रा का उपयोग सभी द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करने के लिए किया। उन्होंने कहा कि मैं (जरदारी की) इस यात्रा के नतीजे से काफी संतुष्ट हूं। प्रधानमंत्री ने व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की ओर से किए गए उपायों की सराहना की।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:20 AM
जरदारी ने गिलानी, कयानी से सईद मुद्दे पर चर्चा की

लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी के साथ हुई बैठक में लश्कर-ए-तय्यबा संस्थापक हाफिज सईद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल में ही सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है। विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, गृह मंत्री रहमान मलिक और विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी भी शनिवार रात हुई बैठक में मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सईद के सिर पर एक करोड़ डालर के इनाम की घोषणा की वजह से शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच बैठक की आवश्यकता पड़ी। यह बैठक यहां गवर्नर हाऊस में हुई।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:21 AM
बिलावल ने टवीट में शांति की कामना की

नई दिल्ली। पाकिस्तान की युवा पीढ़ी के नुमाइंदे सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने रविवार को यहां हवाईअड्डे पर पहुंचते ही अपने ट्वीट में भारत के साथ शांति की कामना की। पिता आसिफ अली जरदारी के साथ एक दिन की भारत की यात्रा पर आए भुट्टो ने अपने टवीट में लिखा कि भारत के साथ शांति हो। मैं अभी-अभी पहली बार दिल्ली की धरती पर उतरा हूं। भुट्टो के इस संदेश से स्पष्ट है भारत यात्रा को लेकर वह खासे उत्साहित हैं। तेईस वर्षीय बिलावल जरदारी और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के इकलौते बेटे हैं। भुट्टो के आत्मघाती हमले में मारे जाने के बाद वह दिसंबर 2007 में पार्टी अध्यक्ष बने थे। ब्रिटेन के आक्सफर्ड विश्वविद्यालय के क्राइस्ट चर्च से इतिहास की शिक्षा प्राप्त बिलावल ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्टधारी हैं। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले युवा नेता को क्रिकेट खेलने का भी शौक है लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका। फेसबुक पर बिलावल के प्रशंसकों की बड़ी संख्या है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:21 AM
चीन ने जरदारी के भारत दौरे की सराहना की

बीजिंग। चीन ने रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भारत दौरे की सराहना करते हुए कहा कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के बीच बेहतर रिश्तों से दोनों का फायदा होगा और क्षेत्र में स्थिरता कायम होगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर रिश्ते से दोनों मुल्कों को फायदा होगा और पूरे इलाके में स्थिरता आएगी। इसमें कहा गया है कि परस्पर रिश्तों में सुधार करने के प्रयास का स्वागत है और चीन सहित पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी सराहना करता है। चीन दोनों देशों का पड़ोसी है और दोनों के साथ उसके संबंध महत्वपूर्ण हैं। चीन और पाकिस्तान खुद को सदाबहार मित्र कहते रहे हैं, जबकि ब्रिक्स जैसे संगठन में भारत एवं चीन एक दूजे के नजदीक आए हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:24 AM
राहुल और बिलावल ने की बेतकल्लुफ बातचीत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15538&stc=1&d=1333913021

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दलों के युवा नेताओं राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो ने रविवार को आपस में बेतकल्लुफ अंदाज में बातचीत की। सरकारी सूत्रों ने रविवार का यहां बताया कि कांग्रेस महासचिव राहुल और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सम्मान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से आयोजित दोपहर के भोज के दौरान एक-दूसरे के बगल में बैठे। सूत्रों के अनुसार राहुल और बिलावल एक-दूसरे के साथ खूब घुल मिल कर बातचीत करते देखे गए । बिलावल ने राहुल को पाकिस्तान यात्रा का न्यौता दिया और कांग्रेस महासचिव ने भी उनसे कहा कि वह फिर भारत आएं। बाद में बिलावल ने सोशल नेटर्वकिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने और उनके पिता जरदारी ने राहुल और डा सिंह के साथ लजीज भोजन का खूब मजा लिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। बिलावल अपने पिता के साथ पहली बार भारत आए हैं। काला पठानी सूट पहने बिलावल ने दिल्ली पहुंचने के बाद ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान के बीच अमन की कामना की। राहुल और बिलावल की जिंदगी काफी कुछ मिलती जुलती रही है। राहुल के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु 1991 में एक आतंकवादी हमले में हुई थी। बिलावल अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 2007 में आतंकवादियों के हाथों मौत के बाद सिर्फ 19 साल की उम्र में पीपीपी के चेयरमैन बने थे।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:25 AM
सोनिया भोज में नहीं हुई शामिल

नई दिल्ली। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सम्मान में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से आयोजित भोज में शामिल नहीं हुई जिसका कारण खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को भोज में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था लेकिन उन्होंने खेद पत्र भेज दिया। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने भोज में शामिल नहीं होने का कारण संभवत: अपना खराब स्वास्थ्य बताया।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:26 AM
जरदारी को पेश किया गया जैतूनी मुर्ग सीक, गोश्त, बर्रा कबाब और संदेश, फिरनी

नई दिल्ली। जैतूनी मुर्ग सीक और गोश्त बर्रा कबाब से लेकर कुरकुरी भिंडी और मीठे में फिरनी जैसे लजीज व्यंजन चार कोर्स के भोजन में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके प्रतिनिधिमंडल को रविवार को पेश किए गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया था। खाने के मेन्यू में भारत के हर क्षेत्र का स्वादिष्ट खाना था। चाहे दक्षिण भारत का मिनी मसाला डोसा (मांसाहारी डोसा भी), पूरब की मिठाई संदेश हो या फिर उत्तर का लोकप्रिय कबाब हो। खाने की शुरूआत ठंडे खरबूजे और पुदीने के सूप से हुई। उसके बाद सरसों के फूल, सब्ज शामी कबाब और मिनी मसाला डोसा पेश किए गए। मांसाहार में जैतूनी मुर्ग सीक और गोश्त बर्रा कबाब शामिल किए गए। मिनी मसाला डोसा की मांसाहार किस्म भी पेश की गई । उन्हें करेली दाल गोश्त (मटन), मुर्ग कोफ्ता मखनी (चिकन ), सिकंदरी खुश्क रान और रोटी भी पेश की गई। कच्ची गोश्त बिरयानी भी भोजन में शामिल थी। शाकाहारियों के लिए तोरी भुजिया, पनीर जलफरेजी और मकई पालक भी रोटी के साथ लगाए गए। मूंग दाल तडका और सब्ज बिरयानी भी पेश हुई। मीठे में गुड का संदेश, फिरनी, ताजे फल जरदारी और उनकी टीम को पेश किए गए। लजीज खाने के बाद प्रतिनिधिमंडल को चाय और काफी की भी पेशकश की गई।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:28 AM
सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट
मनमोहन ने जरदारी से कहा, ख्वाजा से दोनों देशों के बीच शांति की दुआ करें

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सम्मान में दिए दोपहर भोज के दौरान मेलमिलाप के बीच उनसे यह भी कहा कि वह अजमेर में ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती की दरगाह में दोनों देशों के बीच शांति के लिए दुआ करें। सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा कि दोपहर भोज जब खत्म होने वाला था, प्रधानमंत्री ने जरदारी से कहा कि वह चूंकि अजमेर शरीफ जा रहे हैं, उन्हें ख्वाजा साहेब के सामने दोनों देशों में शांति के लिए दुआ करनी चाहिए। सुषमा ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी ने ऐसा करने का वायदा किया। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा और लालकृष्ण आडवाणी जरदारी के लिए आयोजित दोपहर भोज पर मनमोहन सिंह के आवास पर आमंत्रित थे। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति जरदारी और उनकी टीम के लिए आयोजित लंच में शामिल हुई। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक और बिलावल भुटटो भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:30 AM
जयपुर पहुंचने पर जरदारी का गर्मजोशी से स्वागत, मुख्यमंत्री ने की अगवानी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15539&stc=1&d=1333913433

जयपुर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के रविवार को जयपुर पहुँचने पर गर्मजोशी से स्वागत एवं अगवानी की गई। जरदारी पाकिस्तान वायुसेना के विमान से मध्यान्ह करीब तीन बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुँचे। सांगानेर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू, पुलिस महानिदेशक हरिशचन्द्र मीणा, प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन आरपी जैन ने जरदारी का स्वागत किया। जरदारी जैसे ही विमान से उतरे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हाथ मिलाया। जरदारी नीले रंग का सूट और लाल रंग की टाई पहने हुए थे। उनके साथ आए पाक प्रतिनिधिमंडल में आंतरिक सुरक्षा मंत्री ए. रहमान मलिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, सीनेटर फारूक एच. नेक, विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी सहित अन्य लोग शामिल थे। यह प्रतिनिधिमंडल अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए आया है। जरदारी सांगानेर हवाई अड्डे के विशिष्ट अतिथि लाँज में करीब आधे घंटे तक रुके और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चाय-नाश्ता लिया। इसके बाद जरदारी ने अपनी ड्रेस बदली और सलवार, कुर्ता एवं टोपी पहन कर अपने दल के साथ भारतीय वायुसेना के हैलीकाप्टरों से अजमेर के लिए रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:34 AM
जरदारी ने ख्वाजा से दुआ मांगी
दरगाह के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15540&stc=1&d=1333913668

अजमेर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह की जियारत की और उनकी पवित्र मजार पर अपनी अकीदत के फूल पेश किए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से दरगाह के लिए एक मिलियन डॉलर (पांच करोड़ भारतीय रुपए) देने की घोषणा भी की । पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी जियारत कर पवित्र मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश किए । जरदारी के साथ दिल्ली से आए केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल ने भी मजार शरीफ में हाजरी देकर गरीब नवाज से दुआ की। राष्ट्रपति ने गरीब नवाज के आस्ताना शरीफ में शुक्रराना नमाज अदा की और लगभग 10 मिनट तक आस्ताने शरीफ में रह कर गरीब नवाज से दुआ मांगी । राष्ट्रपति के साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री ए.रहमान मलिक, सीनेटर फारूख एच नाईक सहित 26 सदस्यों के प्रतिनिधि मण्डल ने भी जियारत की । खादिम तालीब कप्तान चिश्ती व इकबाल कप्तान ने जरदारी को जियारत कराई और उनकी दस्तारबंदी कर तर्बरूख भेंट किया। जियारत करने के पश्चात अस्ताने शरीफ के बाहर जरदारी का अंजुमन कमेटी की ओर से अभिनंदन किया गया व सुपासनामा (अभिनंदन पत्र) भेंट किया। अंजुमन के महासचिव वाहिद अंगारा ने अभिनंदन पत्र पढ़कर सुनाया। गृहमंत्री मलिक सहित पाकिस्तान के अन्य सदस्यों को खादिम नातिक चिश्ती ने जियारत करा उन्हें तर्बरूख भेंट किया। दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर राष्ट्रपति जरदारी का दरगाह कमेटी की ओर से कमेटी के सदर सोहल अहमद ने अभिनंदन कर तलवार व दस्तारबंदी कर तर्बरूख भेंट किया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति के शाम लगभग 4.40 बजे दरगाह पहुंचने पर निजाम गेट पर दरगाह कमेटी के सदर सोहेल अहमद खान व दरगाह की दोनो अंजुमन कमेटी के सदर व महासचिव ने अगुवानी की । निजाम गेट की सीढ़ियां चढ़ते ही दरगाह के अकबरी दरवाजे से शादियाने बज उठे तथा बुलन्द दरवाजे पर उन्होंने अपनी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर सर पर रखी ।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:35 AM
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश

अजमेर । प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की ओर से रविवार को अजमेर में गरीब नवाज की पवित्र मजार पर केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल ने मखमली चादर चढ़ाई और उनकी ओर से अकीदत के फूल पेश किए। बंसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ दरगाह पहुंचे और उन्होंने उनके साथ ही गरीब नवाज की मजार पर चादर चढ़ाई। प्रधानमंत्री की चादर दरगाह की अंजुमन कमेटी के महासचिव वाहिद अंगारा ने चढ़वाई और उनकी दस्तार बंदी कर प्रधानमंत्री के लिए तर्बरूख भेंट किया। बंसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर से जयपुर से अजमेर पहुंचे ।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:36 AM
जेल में जरदारी के साथ रहे भारतीय जासूस उनसे मिलने को उत्सुक

कोलकाता। एक समय कराची के केंद्रीय जेल में आसिफ अली जरदारी के साथ बंद रहे पूर्व भारतीय जासूस महबूब इलाही पाकिस्तानी राष्ट्रपति की दिल्ली यात्रा के दौरान उनसे मिलना चाहते थे ताकि वह वहां कैद भारतीय युद्धबंदियों का मुद्दा उठा सकें। इलाही ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील और भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक को पत्र लिख कर जरदारी से मिलने का समय मांगा था ताकि वह भारतीय कैदियों की खराब स्थिति की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कर सकें। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। भारत के लिए जासूसी करते समय पकड़े जाने के बाद इलाही (52) 1977 से दो दशक तक पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद रहे थे। वह 1980 के दशक में जरदारी के साथ दो-तीन महीने तक बंद थे। अब कोलकाता में रह रहे इलाही ने कहा कि रविवार को मैं उनसे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अन्य नेताओं से उनके सेल में मिलता था। वह न सिर्फ युद्धबंदियों के मुद्दे से अवगत थे बल्कि उनकी हमारे साथ सहानुभूति भी थी। उन दिनों को याद करते हुए इलाही ने कहा कि जरदारी और अन्य नेता उनके प्रति काफी उदार थे और साबुन एवं तेल की व्यवस्था करने के साथ ही अक्सर उन्हें कॉफी, फल, बिस्कुट आदि की पेशकश करते थे। इलाही ने कहा कि पाकिस्तानी जेलों में युद्धबंदियों को अमानवीय स्थिति में रखा जाता है। उन्हें इतनी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जाती हैं कि वे जीवित रह सकें। हमें किसी तरह जीवित रहना होता है। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों भारतीय युद्धबंदी वहां बदतर स्थिति में हैं। वह जरदारी के समक्ष यह मुद्दा उठाना चाहते थे और उनसे अनुरोध करना चाहते थे कि अपनी सजा पूरी कर चुके भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया जाए। युद्धबंदियों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे इलाही ने भारत सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि उसने इस मुद्दे की अनदेखी की है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:37 AM
चिदंबरम ने पाक प्रतिनिधिमंडल से कहा : चिश्ती का मामला अदालत के विचाराधीन

नई दिल्ली। राजस्थान की जेल में बंद बीमार पाकिस्तानी माइक्रोबायोलाजिस्ट खलील चिश्ती का मुद्दा रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दोपहर भोज के दौरान हुई बैठक के दौरान उठा। समझा जाता है कि खाने की मेज पर गृह मंत्री पी चिदंबरम के सामने बैठे पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने चिश्ती के बारे में जानकारी चाही। समझा जाता है कि चिदंबरम ने कहा कि चिश्ती का मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है और अदालत ने अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है। चिश्ती को निचली अदालत ने अजमेर में 1992 में हुई एक हत्या के सिलसिले में 31 जनवरी 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अजमेर के संपन्न खादिमों के परिवार में जन्मे चिश्ती आजादी के समय पाकिस्तान में पढ़ रहे थे और उन्होंने वहीं रहकर पाकिस्तानी नागरिक बनना पसंद किया। अजमेर में 1992 में वह अपनी बीमार मां को देखने आये थे। उनका किसी से विवाद हो गया और उसी विवाद के चलते उनके एक पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि चिश्ती का रिश्तेदार घायल हो गया। घटना के कुछ दिन बाद सत्र अदालत ने उन्हें जमानत दे दी लेकिन उनसे अजमेर नहीं छोड़ने को कहा। इसके बाद चिश्ती अजमेर में ही अपने भाई के पोल्ट्री फार्म से गुजर बसर करने लगे। चिश्ती का मामला उस समय प्रकाश में आया, जब उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पाकिस्तानी नागरिक चिश्ती को मानवीय आधार पर माफ कर दिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:38 AM
हिमस्खलन के बचाव कार्यों में भारत ने की मदद की पेशकश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए रविवार को पाकिस्तान को सियाचिन सेक्टर के उसके एक महत्वपूर्ण सैन्य शिविर के भीषण हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद 135 लोगों के दब जाने की घटना में हरसंभव मानवीय सहायता मुहैया कराने की पेशकश की। जरदारी के साथ अपने सरकारी आवास सात रेसकोर्स रोड पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने यह पेशकश की। सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान की मदद के लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार है। जरदारी ने भारत की पेशकश का स्वागत किया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मदद लेंगे। इस बीच पाकिस्तान में बचाव दलों ने शनिवार देर रात दबे लोगों की तलाश का काम स्थगित करने के बाद रविवार फिर प्रयास शुरू किया। शनिवार खराब मौसम और अंधे के कारण बचाव कार्य बाधित हुआ था। हिमस्खलन मे दबे लोगों में से किसी के भी बचने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। सैन्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि किसी के जीवित होने की कोई सूचना नहीं है। सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए स्कर्दू रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए रावलपिंडी शहर से भारी मशीनें हेलीकाप्टरों के जरिए मौके पर पहुंचाई गई हैं। हिमस्खलन से सिचाचिन के ग्यारी स्थित पाकिस्तान की एक बटालियन का मुख्यालय प्रभावित हुआ। करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में 124 सुरक्षाकर्मी और 11 आम लोग 80 फीट बर्फ के नीचे दब गए हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:38 AM
हिमस्खलन का शिकार हुए सैनिकों की तलाश में जुटी पाक सेना

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना खोजी कुत्तों और आधुनिक उपकरणों की मदद से उन 135 सैनिकों की तलाश में जुटी है जो भारतीय सीमा के निकट सियाचिन सेक्टर के एक थलसेना शिविर में तैनात थे और बड़े पैमाने पर हुए एक हिमस्खलन में दर्जनों फीट बर्फ के अंदर समा गए थे। अंधेरे और खराब मौसम के कारण रोक दिया गया तलाशी अभियान आज फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि, हिमस्खलन के बाद सैनिकों का कोई अता-पता नहीं चल सका है। सैन्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिंदा बचे सैनिकों की कोई सूचना नहीं है। सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी राहत और बचाव अभियान की समीक्षा के लिए खुद स्कार्दु रवाना हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य के लिए रावलपिंडी से भारी उपकरण हवाई मार्ग के जरिए ले जाए गए हैं। शनिवार को हुए हिमस्खलन में सियाचिन सेक्टर का ग्यारी स्थित मुख्यालय बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस घटना में 124 सुरक्षाकर्मी और 11 असैन्य कर्मचारी एक किलोमीटर चौड़े इलाके में 80 फीट बर्फ तले दब गए। सेना की मीडिया शाखा ने लापता लोगों की एक सूची जारी की है जिसमें 121 सैनिक और 11 असैन्य कर्मचारी शामिल हैं। हिमस्खलन की घटना पूर्वी काराकोरम पर्वत शृंखला में 16,000 फीट की ऊंचाई पर हुई। यह इलाका भारत की सीमा से सटा है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:39 AM
जनरल कियानी पहुंचे सियाचिन के दुर्घटनास्थल पर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15541&stc=1&d=1333913955

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी स्कार्दू पहुंचे जहां से वह हिमस्खलन की चपेट में आकर बर्फ के नीचे दबे 135 सैनिकों की खोजबीन के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचावकार्य की समीक्षा करेंगे। सैन्य सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में लगभग 135 सैनिकों के बर्फ के नीचे दब गए है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया कि इस हिमस्खलन की चपेट में आकर बर्फ के नीचे दफन हुए लोगों को ढूंढ़ने में 150 से अधिक सैनिक खोजी कुत्तों और हेलीकॉप्टरों की मदद ले रहे हैं। मौसम काफी खराब होने के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आ रहीं हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि ऐसे दुर्गम इलाके में आई इस भीषण प्राकृतिक आपदा में कोई चमत्कार ही किसी को जिन्दा बचा सकता है। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार की सुबह हुए हिमस्खलन ने जिस समय सेना के शिविर को अपनी चपेट में लिया हो सकता है कि उस समय ज्यादातर सैनिक सो रहे हों। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस हिमस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्योंं के मामले में वह लगातार सम्बन्धित संस्थाओं से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं सैनिकों और अधिकारियों के मनोबल को नहीं गिरा सकतीं। गौरतलब है कि सियाचिन का यह इलाका दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धस्थल है जहां 1987 में भारत और पाकिस्तानी सेना ने युद्ध लड़ा था और इसके बाद से यहां दोनों सेनाओं के बीच झड़प होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसलिए कूटनीतिक दृष्टि से कम महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में भी दोनों देशों की सेनाओं को तैनात किया जाता है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:40 AM
हैदराबाद में झड़प के बाद लगा बेमियादी कर्फ्यू

हैदराबाद। हैदराबाद के संवेदनशील मदन्नापेट और सईदाबाद इलाकों में रविवार को छुरेबाजी और पथराव की वारदात के बाद बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुराने हैदराबाद के मदन्नापेट और सईदाबाद इलाकों में रविवार को छुरेबाजी और पथराव की घटना हुई जिसके बाद अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है । हैदराबाद के पुलिस आयुक्त एके खान ने बताया कि मदन्नापेट और सईदाबाद पुलिस थानों के तहत आने वाले इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उपद्रव सुबह सात बजे उस समय शुरू हुआ जब स्थानीय लोगों को कथित रूप से कुरुमगुड़ा स्थित एक धार्मिक स्थान के पास मांस मिला जिससे एक विशेष समुदाय के सदस्य भड़क गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:41 AM
दबंगों ने मां-बेटी के बाल काटकर गांव में घुमाया

नवादा। बिहार के नवादा जिले में एक मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों द्वारा बदला लेने की नीयत से मां और बेटी के बाल काटकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एस लालदास ने बताया कि जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत बालुपुरवा गांव में दबंगों द्वारा शनिवार को नवल विश्वकर्मा की पत्नी मीरा देवी और पुत्री मुन्नी के बाल काटकर घुमाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के पुत्र राजेश कुमार द्वारा गांव के ही दबंग रामजी यादव की बेटी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए यादव के समर्थकों ने मां, बेटी को प्रताड़ित किया। इस मामले में पुलिस ने एक फौजी को गिरफ्तार किया है। लालदास ने बताया कि इस मामले में पीड़ित के बयान पर यादव समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी को छोड़कर अन्य लोग फरार हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:42 AM
झूठे मामले में फंसाई गई लड़की शादी के दिन बरी

नई दिल्ली। अदालत से एक लड़की को ऐसा तोहफा मिला कि शादी वाले दिन उसे एक झूठे मामले से बरी कर दिया गया । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने दिल्ली यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल सुंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार के झूठे मामले में फंसाई गई जागृति को बरी कर दिया। अदालत ने दिल्ली पुलिस के इस तर्क को खारिज कर दिया कि सिंह ने गलत दिशा में स्कूटर चला रही लड़की को रोका और जब वह चालान रसीद तैयार कर रहा था तो जागृति ने भागने की कोशिश की। सिंह ने यह भी दावा किया था कि जब लड़की ने भागने की कोशिश की तो उसने उसके वाहन को पीछे से पकड़ लिया। इससे वह कुछ दूरी तक घिसटता चला गया और उसे गंभीर चोटें आईं तथा घटनास्थल पर बहुत से लोग एकत्र हो गए। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुमार ने हालांकि कि उल्लेख किया कि अपनी चिकित्सा जांच के दौरान सिंह ने उस समय भी लड़की का नाम नहीं बताया जब डॉक्टर ने उससे खास तौर पर पूछा कि उसे किसने घायल किया है । उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि उसे आरोपी के नाम की जानकारी थी। उसने अपने से हुई जिरह में स्वीकार किया था कि आरोपी ने उसे अपना नाम बताया था। फिर यह बात समझ नहीं आती कि हैड कांस्टेबल सुंदर ने डॉक्टर के सामने लड़की के नाम का खुलासा क्यों नहीं किया। अदालत ने यह भी उल्लेख किया कि जनता से किसी व्यक्ति को गवाह नहीं बनाया गया, जबकि घटना दिन में व्यस्त मार्ग पर हुई थी। दूसरी ओर, लड़की ने अपने तर्क में कहा था कि एक खास स्थान पर जाने के लिए उसने सिंह से रास्ता पूछा था, लेकिन उसने दुर्व्यवहार की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसने यह भी कहा कि जब घटनास्थल पर बहुत से लोग इकट्ठे हो गए तो उसे थाने ले जाया गया और झूठे मामले में फंसा दिया गया ।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:43 AM
उपेक्षा का दर्द लिए उदास खड़ी है ब्रिटिश काल की ‘चिमनी’

खर्सियोंग। एक समय यात्रियों के लिए यह शहर का सीमा चिन्ह होती थी लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा खर्सियोंग शहर की ब्रिटिश जमाने की प्रसिद्ध ‘चिमनी’ को लोगों ने भुला दिया। आज यह गुमसुम उदास खड़ी है और प्रशासन के आने की बाट जोह रही है। समुद्र तल से 7,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित ईंटों से बनीं यह चिमनी ब्रिटिश राज में बनी थी लेकिन आज यह उपेक्षा की शिकार है। एक समय 27 फुट लंबी चिमनी दार्जिलिंग की ठिठुरती ठंड से यात्रियों को राहत देती थी और साथ ही शहर की महत्वपूर्ण निशानी थी। गांववाले याद करते हैं कि अंग्रेज रात के वक्त इसे ठहरने के तौर पर इस्तेमाल करते। उस वक्त वर्तमान का हिल कार्ट रोड नहीं बना था। चिमनी में घोड़ों का एक अस्तबल भी हुआ करता था। आज यह न केवल उपेक्षा का शिकार है बल्कि स्थानीयों लोगों के अतिक्रमण का गंभीर खतरा भी यह झेल रही है। काउंसलर और संरक्षण विभाग के प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि चिमनी का एक हिस्सा नगर निकाय के जिम्मे है। उन्होंने कहा कि निकाय की अगली बैठक में इसके रखरखाव के लिए कदम उठाने पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 12:43 AM
ट्रेनों के लिए प्रोफेसर ने बेहतर शौचालय विकसित करने का दावा किया

नई दिल्ली। रेलवे की ओर से यात्री ट्रेन के डिब्बों में डीआरडीओ द्वारा निर्मित जैव शौचालयों का इस्तेमाल किए जाने की तैयारियों के बीच पुणे के एक प्रोफेसर ने ज्यादा कारगर और किफायती हरित शौचालय विकसित करने का दावा किया है। यह नकदी के संकट से जूझ रहे संगठन के लिए संसाधनों को बचाने में मददगार साबित होगा। सिंहगढ़ डेंटल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा कि उनके और उनके छात्रों द्वारा विकसित की गई प्रौद्योगिकी भारतीय परिस्थितियों में काम करेगी। प्रोफेसर ने दावा किया, रेलवे ने जिस प्रौद्योगिकी को अपनाया है वह बदलती मौसमी दशाओं के कारण कारगर तरीके से काम नहीं कर सकती है। लेकिन हमने जो प्रौद्योगिकी विकसित की है वह हर तरह के मौसम में और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के काम करती है। उन्होंने कहा कि वह रेलवे के समक्ष प्रस्तुति देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रौद्योगिकी के तहत डिब्बे के नीचे कंटेनर लगाया जाएगा, जिसमें थर्मल प्लेट लगे होंगे जो मल को गर्म करेगा और सभी जीवाणुओं को नष्ट करेगा। बची सामग्री एक पाइप के जरिए पहिए के निकट लगे कंटेनर में चली जाएगी और ट्रेन के वाशिंग यार्ड में पहुंचने पर उसे खाली कर दिया जाएगा। सक्सेना ने कहा कि अपशिष्ट पदार्थ का खाद या बायो गैस संयंत्र में बिजली पैदा करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे रेलवे को धन जुटाने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 09:18 PM
कांग्रेस 2014 के लोस चुनाव से पहले कुछ राज्यों में सरकार और पार्टी में फेरबदल करेगी

नई दिल्ली। हाल के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक नतीजे आने के साथ कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव के मुकाबले के लिए अपने को तैयार करने के परोक्ष इरादे से कुछ राज्यों में सरकार और संगठन में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी शासित कुछ राज्यों में सरकार और संगठन में बदलाव हो सकता है। यह बदलाव विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए बनी ए के एंटनी समिति की इस महीने के अंत में रिपोर्ट आने के बाद किये जायेंगे । संसद का बजट सत्र 22 मई को समाप्त होगा । वरिष्ठ नेता ने कहा कि जो बदलाव किया जायेगा उसका उद्देश्य नये चेहरों को सामने लाना है ताकि 2014 के लोकसभा चुनाव की चुनौतियों का सामना करने में मदद हो । उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और मुंबई सहित अनेक राज्यों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है और ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में संगठन में जिला स्तर तक पर बदलाव किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री विलासराव देशमुख विपक्ष के निशाने पर हैं। उधर मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में पार्टी में असहजता बढती जा रही है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 09:19 PM
मध्य प्रदेश में अभी भी 70 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास शौचालय नहीं

भोपाल। आजादी के साठ से अधिक साल बीत जाने के बावजूद मध्य प्रदेश में 70 प्रतिशत से अधिक मकानों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोग खुले में जाने को मजबूर हैं। जनगणना संचालक सचिन सिन्हा ने आज यहां जनगणना 2011 के आंकडे जारी करते हुए बताया कि प्रदेश में परिसर के अंदर मात्र 28.8 प्रतिशत परिवारों को शौचालय की सुविधा है जबकि 71.2 प्रतिशत परिवारों को शौचालय सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि जनगणना 2001 में 76 प्रतिशत परिवारों के पास शौचालय सुविधा नहीं थी। उन्होने बताया कि परिसर के अंदर 25.8 प्रतिशत परिवारों के पास स्ननागृह की सुविधा है जबकि 21.4 प्रतिशत परिवारों के पास बिना छत के स्नानगृह उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में 52.8 प्रतिशत परिवारों के पास स्नानगृह की सुविधा नहीं है। सिन्हा ने बताया कि खाना पकाने के लिये 66.4 प्रतिशत परिवार जलाउ लकडी का उपयोग करते हैं जबकि कैरोसिन तेल का उपयोग मात्र 1.3 प्रतिशत परिवारों द्वारा किया जाता है। इसमें 0.60 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 09:19 PM
खुर्शीद को कैबिनेट से हटाने संबंधी जनहित याचिका खारिज

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने आज एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अल्पसंख्यक आरक्षण पर विवादास्पद बयान देने के सिलसिले में उन्हें हटाने की मांग की गयी थी। न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह और न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी की खंडपीठ ने कहा कि न्यायिक समीक्षा के अधिकार का इस्तेमाल प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को यह परामर्श देने का निर्देश देने के लिए नहीं किया जा सकता कि मंत्री को कैबिनेट से हटाया जाए। ख्ांडपीठ ने कहा कि उक्त कारणों से रिट याचिका में कोई मेरिट :विशेषता: नहीं दिखाई देती। इसलिए इसे खारिज किया जाता है। स्थानीय वकील अशोक पांडेय ने जनहित याचिका दाखिल कर खुर्शीद के बयान पर आपत्ति जताई थी जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का भी कथित तौर पर उल्लंघन किया था। खुर्शीद ने गत 8 जनवरी को एक चुनावी रैली में कहा था कि केन्द्र सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के मौजूदा 27 फीसदी आरक्षण के कोटे में से 9 फीसदी आरक्षण अल्पसंख्यक समुदाय को देगी।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 09:20 PM
98 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए चिकित्सा बोर्ड के गठन का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक से 98 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल की मानसिक स्थिति का परीक्षण करने के लिए वरिष्ठ डाक्टरों का एक बोर्ड गठित करने का आदेश दिया । कौल के खिलाफ अदालत को 1996 के एक हाउसिंग घोटाला मामले में आरोप तय करना है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश प्रदीप चड्डा ने कहा, ‘‘आपसे (एम्स निदेशक से) चिकित्सा विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ डाक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा जाता है जो उनकी जांच करेगा और अपनी राय देगा कि क्या वह अपने खिलाफ अदालती सुनवाई समझ पाएंगी और क्या वह अस्वस्थ मानसिक और शारीरिक स्थिति की हैंं।’’ अदालत ने 30 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है। कौल के वकील ने कहा था कि उनकी मुवक्किल अदालती सुनवाई समझने की स्थिति में नहीं है और उनकी मानसिक स्थिति के बारे में रिपोर्ट करने के लिए एक बोर्ड बनाया जाए। अदालत ने पांच फरवरी को उनके और उनके दो पूर्व सहयोगियों-राजन लाला और निजी सहायक आर के शर्मा के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला किया था। अदालत ने आरोप तय करने के लिए मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए स्थगित कर दी थी लेकिन कौल के पेश नहीं पाने पर उसने ऐसा करना टाल दिया था। सीबीआई ने अप्रैल, 2003 में दायर अपने आरोप पत्र में कहा था कि कौल और उनके दो निजी कर्मचारियों को 1992 और 1995 के बीच अधिकारियों से धनसंबंधी लाभ लेकर उन्हें बिना बारी के सरकारी आवास आवंटन किया था। तीनों ने कथित रूप से सरकारी कर्मचारियों से आवास के संबंध में सीधे ही आवेदन लिए थे और मंत्री ने संपदा निदेशालय की आपत्ति पर बिना विचार किए आदेश जारी किए थे। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। शीर्ष न्यायालय ने वकील शिव सागर तिवारी की एक जनहित याचिका यह आदेश जारी किया था।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 09:22 PM
दूरसंचार विभाग विदेशी कंपनियों की तरफ से संभावित दावों पर कानूनी राय लेगा

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग इस बारे में कानूनी राय ले सकता है कि क्या रूस की सिस्तेमा तथा नार्वे की टेलीनार जैसे विदेशी दूरसंचार कंपनियां लाइसेंस रद्द होने पर द्विपक्षीय निवेश संरक्षण समझौतों के तहत भारत से नुकसान की भरपाई का दावा कर सकते हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) देश के महान्यायवादी से राय ले सकता है कि क्या उच्चतम न्यायालय के 2जी लाइसेंस रद्द करने के आदेश को विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के तहत चुनौती दी जा सकती है। दूरसंचार विभाग महान्यायवादी से इस बारे में भी राय ले सकता है कि क्या इस प्रकार के विदेशी निवेशक समझौतों के उल्लंघन तथा उनके निवेश की सुरक्षा करने में विफल रहने पर भारत से नुकसान की भरपाई का दावा कर सकते हैं। उच्चतम न्यायालय ने 2 फरवरी के अपने आदेश में 2008 में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा आवंटित 122 दूरसंचार लाइसेंस रद्द करते हुए इसे अवैध करार दिया था। इस निर्णय से यूनिनोर, सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल), टाटा टेलीसर्विसेज, आइडिया सेल्यूलर तथा एस टेल पर प्रभाव पड़ा है। ये सभी विदेशी निवेशक कंपनियां हैं। दूसरी तरफ टेलीनोर (यूनिनोर की संयुक्त उद्यम सहयोगी) तथा सिस्तेमा (एसएसटीएल में संयुक्त उद्यम सहयोगी) ने देश में अपने निवेश की सुरक्षा के लिये द्विपक्षीय समझौतों का हवाला दिया है। दूरसंचार विभाग को यूनिटेक वायरलेस समूह कंपनियों, एस टेल, लूप मोबाइल टेलीकाम तथा एतिसलात डीबी से उनके निवेश की सुरक्षा के लिये अनुरोध पत्र मिला है। डीओटी के अनुसार क्षेत्र में प्रमुख विदेशी निवेश रूस, सिंगापुर तथा मारीशस के रास्ते आया है। भारत का रूस तथा मरीशस के साथ द्विपक्षीय निवेश संवर्द्धन तथा संरक्षण समझौता है जबकि सिंगापुर के साथ व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) तथा जापान के साथ व्यापक सहयोग साझीदारी समझौता (सेपा) है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 10:54 PM
आजम खां ने शाही इमाम को दी चुनौती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को चुनौती देते हुए कहा कि वह मुरादाबाद से मेयर का चुनाव लड़े और जीत कर दिखाए।खान ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि बुखारी मुरादाबाद से मेयर का चुनाव जीत कर दिखाए , उनकी जमानत जब्त हो जाएगी और अगर ऐसा न हो तो मैं सियासत छोड़ दूंगा। उन्होंने नसीहत भरे अंदाज में इमाम बुखारी से कहा कि उनका काम नमाज पढ़ाना है, वे वही करें सियासत न करें और यह भी कहा कि हम सभी को उनकी हैसियत के बारे में पता है। बुखारी और आजम खां के बीच उस समय वाक युद्ध छिड़ गया जब बुखारी ने आजम खां को चुनौती देते हुए कहा था कि आजम खां रामपुर की जगह किसी अन्य स्थान से चुनाव लड़ कर दिखाए। उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव में सैय्यद बुखारी के दामाद उमर अली खां को सपा का टिकट दिया गया था लेकिन वे न केवल चुनाव हार गए बल्कि उनकी जमानत जब्त हो गई थी। इसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अली खां को विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित किया था, पर सैय्यद बुखारी राज्यसभा का टिकट चाहते थे जिसके चलते बुखारी ने विधान परिषद टिकट वापस कर दिया था।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 10:57 PM
हत्या मामले में पाक नागरिक चिश्ती को जमानत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15552&stc=1&d=1333994137

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 1992 के हत्या के एक मामले में राजस्थान के अजमेर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 80 वर्षीय बीमार पाकिस्तानी सूक्ष्मजीव विज्ञानी मोहम्मद खलील चिश्ती को सोमवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम् और न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर की पीठ ने चिश्ती को यह राहत उसकी अधिक उम्र तथा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए दी कि वह अपने खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद गत 20 वर्ष से जेल में बंद हैं। हत्या का मामला तब का है जब वह अजमेर की यात्रा पर आया था। न्यायालय इसके साथ ही चिश्ती के कराची वापस जाने देने के अनुरोध पर भी सुनवाई करने पर सहमत हुआ और उससे कहा कि वह इसके लिए अलग याचिका दायर करे। पीठ ने हालांकि चिश्ती से कहा कि वह अगले आदेश तक अजमेर छोड़कर नहीं जाए। पीठ ने आदेश देते हुए कहा कि हम इस बात से संतुष्ट हैं कि जमानत पर रिहा किए जाने का मामला बनता है। चिश्ती को जमानत पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच उनके मामले पर चर्चा होने के एक दिन बाद मिली है।
चिश्ती की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यूयू ललित ने जब कहा कि उन्हें कम से कम दिल्ली में रहने की अनुमति दी जाए तो पीठ ने कहा कि आप एक अन्य आवेदन दाखिल करें और इन बातों का उल्लेख करें कि आप अपने मुल्क जाना चाहते हैं। हम उस पर विचार करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी जाने की अनुमति देने संबंधी चिश्ती की याचिका का राजस्थान सरकार ने विरोध किया। उसने कहा कि चिश्ती को जारी वीजा में उन्हें सिर्फ अजमेर और नजदीकी इलाकों में रहने की अनुमति दी गई है। न्यायालय ने इसके बाद चिश्ती को अगले आदेश तक अजमेर छोड़कर नहीं जाने को कहा। सुनवाई के दौरान पीठ ने जरदारी की यात्रा का भी उल्लेख किया। सोमवार की सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि अगर चिश्ती ने अपना पासपोर्ट जमा नहीं किया है तो उन्हें ऐसा करना है। चिश्ती के परिवार ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के शीर्ष अदालत के आदेश पर खुशी जताई। चिश्ती की पुत्री सोहा ने इस्लामाबाद में मीडिया से कहा कि जमानत ‘अल्लाह’ और असंख्य पाकिस्तानियों और भारतीयों के प्रयास के कारण मिली है।
हत्या के इस मामले में 18 वर्ष चली सुनवाई के बाद अजमेर की सत्र अदालत ने अंतत: चिश्ती को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सत्र अदालत ने सुनवाई के दौरान चिश्ती को जमानत दे दी थी लेकिन उन्हें अजमेर नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया था। दोषी साबित होने पर सजा काटने के लिए उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया। अजमेर में वर्ष 1992 के हत्या मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार होने के बाद सत्र अदालत ने उन्हें कुछ दिन बाद ही जमानत दे दी थी लेकिन उसने उन्हें अजमेर छोड़कर नहीं जाने का आदेश दिया था। हृदय और बहरेपन समेत कई अन्य बीमारियों से पीड़ित चिश्ती दोषी साबित होने से पहले तक अपने भाई के मुर्गीपालन फार्म में रहते थे। चिश्ती का मामला उस समय प्रकाश में आया था, जब उच्चतम न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति काटजू ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर माफ कर दिया जाए। चिश्ती कराची मेडिकल कालेज में विषाणु विज्ञान के प्रोफेसर थे तथा उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:00 PM
फैसले से खलील चिश्ती का परिवार खुश

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15553&stc=1&d=1333994380

इस्लामाबाद। राजस्थान की जेल में बंद 80 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक खलील चिश्ती के परिवार ने सोमवार को चिश्ती को जमानत पर रिहा करने संबंधी भारत के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर खुशी जताई। चिश्ती की बेटी शोहा ने भावुक होकर मीडिया से कहा कि उन्होंने टीवी पर अपने पिता को जमानत पर रिहा करने की खबर देखी है। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं। मैंने घर पर आकर अपनी मां को बताया जिन्होंने विशेष नमाज अदा कर खुदा को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि खुदा की मेहरबानी और भारतीय तथा पाकिस्तानियों के अथक प्रयास से उनकी जमानत पर रिहाई संभव हो सकी। चिश्ती वर्ष 1992 के हत्या के एक मामले में अजमेर जेल में आजीवन सजा काट रहे हैं। शोहा ने कहा कि परिवार ने पिछले साल दिसंबर में चिश्ती से अंतिम बार मुलाकात की थी। शोहा ने कहा कि उन्होंने और उनकी बहन आमना ने पांच अप्रेल को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पत्र लिखा था जिसमें भारतीय नेतृत्व के साथ उनके पिता का मामला उठाने का अनुरोध किया गया था। पाकिस्तान के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने भी भारतीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि उनका एनजीओ अब चिश्ती को पाकिस्तान वापस लाने के लिए प्रयास करेगा। बर्नी ने कहा कि बुधवार को, मैं भारत जाकर चिश्ती को पाकिस्तान लाने की अनुमति के लिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करूंगा। उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर चिश्ती की रिहाई से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। हत्या की घटना के समय चिश्ती अपने रिश्तेदारों से मिलने और सूफी संत ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए भारत के दौरे पर था। पिछले साल जनवरी में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:04 PM
नदियों को जोड़ने पर पड़ोसियों की शंकाएं गलत हैं : भारत

नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को कहा कि नदियों को जोड़ने की परियोजना को लेकर किसी पड़ोसी देश को होने वाली कोई भी शंका गलत है, क्योंकि यह परियोजना अभी ठंडे बस्ते में है और मामले पर सहमति बनने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा। जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नदियों को जोड़ने पर अभी औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं हुआ है। हमारे पड़ोसियों के लिए शंका की कोई बात नहीं है। अगर कोई शंका है, तो वह गलत है। मैं उनके डर को कम करने की कोशिश करूंगा। यह प्रस्ताव अभी ठंडे बस्ते में है। उन्होंने कहा कि 30 प्रस्तावित परियोजनाओं में से सिर्फ पांच विचाराधीन हैं और ये भी अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नहीं, बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप में हैं। बंसल ने कहा कि आपस में सहमति बनने और विकास परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होने के बाद ही नदियों को आपस में जोड़ने का काम शुरू होगा। राजग सरकार के शासनकाल में पेश किए गए नदियों को जोड़ने के कार्यक्रम पर बंसल ने कहा कि तत्कालीन मंत्री सुरेश प्रभु ने पांच प्राथमिक क्षेत्रों को चिह्नित किया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त अच्छा काम किया गया था, लेकिन बाद में सारा प्रयास बेकार चला गया। बंसल ने कहा कि केवल केन-बेतवा नदियों पर कुछ प्रगति की गई। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देश के हित में है, लेकिन इसे शुरू करने से पहले पर्यावरण, वन और अन्य कई मुद्दों का हल निकाले जाने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने इस साल से हर वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह आयोजित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को वर्ष 2012 के लिए इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:05 PM
सेना का कूच रूटीन प्रक्रिया, सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं : रक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली। सैनिकों के मध्य जनवरी में दिल्ली की ओर कूच करने को लेकर पैदा हुए विवाद पर सरकार ने सोमवार को पहली बार स्पष्टीकरण दिया और इसे रूटीन कार्रवाई बताया जिसके लिए रक्षा मंत्रालय की मंजूरी की कोई जरूरत नहीं होती। रक्षा संबंधी संसद की स्थाई समिति के समक्ष पेश हुए रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने समिति को बताया कि दिल्ली की ओर सैनिकों का कूच एक रूटीन अभ्यास था तथा इसमें संचालनगत प्रक्रिया के मापदंडों का किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं हुआ क्योंकि इसके लिए सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सेना ने 16-17 जनवरी को सरकार को अधिसूचित किए बिना दो यूनिटों को नई दिल्ली की ओर रवाना किया था। उसके केवल कुछ ही घंटे बाद सेना प्रमुख वीके सिंह अपनी जन्मतिथि के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में चले गए थे। इस रिपोर्ट से तूफान खड़ा हो गया था। बताया जाता है कि समिति के कुछ सांसदों का यह विचार था कि इस मुद्दे पर सेना और रक्षा मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद अब इस मामले को समाप्त मानना चाहिए। यह दूसरा मौका है जब शर्मा वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह के साथ इस मुद्दे पर समिति के समक्ष पेश हुए । रक्षा सचिव इससे पहले चार अप्रेल को स्थाई समिति के समक्ष हाजिर हुए थे जिसने उनसे नौ अप्रेल को इस मुद्दे पर पूरे तथ्यों के साथ दोबारा हाजिर होने को कहा था।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:05 PM
दक्षिण चीन सागर में विवाद ने नौवहन को कभी बाधित नहीं किया : चीन

बीजिंग। दक्षिण चीन सागर पर समूचे विश्व का अधिकार होने की भारत की टिप्पणी पर चीन ने सोमवार को दावा किया कि इस क्षेत्र में नौवहन की आजादी की पूरी गारंटी देता है और उसने अपने समुद्री विवादों से इसे किसी तरह प्रभावित नहीं होने दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेइमीन ने दक्षिण चीन सागर के नांशा द्वीप पर चीन की अविवादित संप्रभुता होने की बात का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक चीन अंतरराष्ट्रीय नौवहन की आजादी की पूरी गारंटी देता है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में वियतनाम भी दावा करता रहा है। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एसएम कृष्णा द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया देने को कहे जाने पर लियू ने कहा कि पूर्वी एशिया क्षेत्र में जबरदस्त आर्थिक विकास से जाहिर होता है कि इस विवाद से नौवहन प्रभावित नहीं हुआ है। कृष्णा ने कहा था कि भारत का मानना है कि दक्षिण चीन सागर समूचे विश्व का है और इसके व्यापारिक मार्ग अंतरराष्ट्रीय नौवहन के लिए अवश्य खुले रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि नांशा द्वीप और उससे लगे जल क्षेत्र पर चीन की अविवादित संप्रभुता है। दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता और समुद्री क्षेत्राधिकार पर विवाद का हल संप्रभु देशों के बीच वार्ता के जरिए किया जाना चाहिए। लियू ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में नौवहन की आजादी के लिए, मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में इस तरह की आजादी सभी देशों को प्राप्त है। दक्षिण चीन सागर पर कृष्णा का बयान चीनी थिंक टैंक की उस टिप्पणी के बाद आया था, जिसमें कहा गया था कि विवादास्पद दक्षिण चीन सागर और वियतनाम के दावे वाले जल क्षेत्र में तेल की खोज में हिस्सा लेकर भारत ने राजनीतिक और आर्थिक जोखिम मोल लिया है। समूचे दक्षिण चीन सागर में अधिकार का दावा करने वाले चीन ने पिछले साल इस क्षेत्र में तेल की खोज में ओएनजीसी विदेश के भाग लेने पर आपत्ति जताई थी। वहीं, भारत ने इस आपत्ति को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह एक वाणिज्यिक अनुबंध है। दक्षिण चीन सागर के कई मानव रहित द्वीपों पर वियतनाम और चीन के अलावा बुने्रई, मलेशिया, फिलीपीन और ताईवान अपना-अपना दावा करते हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:06 PM
पिता की हत्या पर अभिनेता पुत्र की तलाश

मुम्बई। पश्चिमी उपनगर के ओशीविरा इलाके में फिल्म अभिनेता अनुज टिक्कू के पिता की घर में हुई हत्या के सम्बंध में पुलिस को टिक्कू की तलाश है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओशीविरा के समर्थ आंगन इमारत के एक फ्लैट में 65 वर्षीय अरुण टिक्कू को शनिवार की रात खून से लथपथ पाया गया उनके शरीर में चाकू के कम से कम 12 घाव मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि अनुज और उसके दोस्त ने मिलकर पिता की हत्या की है। पिता-पुत्र के बीच सम्बंधों में खटास थी। अरुण लड़के को समझा बुझा कर अपने व्यापार में हाथ बटाने के लिए उसे साथ में ले जाने के लिए दिल्ली से मुम्बई आए थे। अनुज ने देव डी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं की हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:07 PM
मायावती की याचिका पर मई में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आपराधिक कार्यवाही रद्द करने की उनकी याचिका पर एक मई को सुनवाई करने का फैसला किया। सीबीआई ने आठ साल पहले मामला दर्ज किया था। मायावती के वकील और उनके करीबी सहयोगी एससी मिश्रा ने कहा कि दलीलों के लिए एक पूरा दिन दिया जाना चाहिए , जिसके बाद न्यायमूर्ति पी. सताशिवम और न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर की पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी। सीबीआई और कुछ अन्य लोगों की ओर से अतिरिक्त सालिसिटर जनरल मोहन परासरण चाहते थे कि सुनवाई शुरू हो। उन्होंने कहा कि वे मामले में दलील देने के लिए तैयार हैं। हालांकि मिश्रा ने कहा कि पीठ को याचिकाकर्ता के अनुरोध को तरजीह देनी चाहिए ना कि जांचकर्ताओं के आग्रह को। मिश्रा ने कहा कि पीठ को सीबीआई को निर्देश देना चाहिए कि आयकर न्यायाधिकरण के फैसले के पहलुओं पर विचार करे। न्यायाधिकरण ने कहा था कि मायावती की उपहारों के जरिये हुई आय सही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी फैसले को बरकरार रखा। पीठ ने कहा कि जब हम मामले की सुनवाई करेंगे तो सभी पहलुओं को देखेंगे। सीबीआई को निर्देश देने की क्या जरूरत है। सीबीआई ने इससे पहले सुनवाई के दौरान कहा था कि इस बात को साबित करने के पुख्ता सबूत हैं कि मायावती के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति है। मायावती ने मई 2008 में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने दावा किया था कि धन उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से चंदे के रूप में मिला है। सीबीआई ने मायावती की संपत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वर्ष 2003 में उनकी संपत्ति एक करोड़ रुपए थी जो 2007 तक 50 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:08 PM
शाहरुख होंगे बंगाल के ब्रांड एंबेसडर

कोलकाता। बंगाल की छवि को सुधारने के लिए तैयार किए जा रहे विज्ञापनों में सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे ताकि पर्यटकों और उद्योगपतियों को राज्य की ओर आकर्षित किया जा सके। जानेमाने फिल्म निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी इसी महीने कुछ ऐसे विज्ञापनों के लिए शूटिंग शुरू करेंगे। इस परियोजना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शाहरुख इसी महीने राज्य में कुछ स्थानों पर शूटिंग में शामिल होंगे। इन विज्ञापनों का मकसद राज्य की प्राकृतिक छटा और उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना है। सूत्रों ने बताया कि शाहरुख को विज्ञापनों में प्रमुखता से दिखाया जाएगा। विज्ञापन फिल्मों की अवधि 30 सेकेंड की होगी। इसमें राज्य की उन विशेषताओं को उजागर किया जाएगा जिनके बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं है। ‘ दि ब्यूटीफुल बंगाल ’ विज्ञापनों के बाद राज्य की छवि को बेहतर बनाने के लिए एक पूर्णकालिक अभियान शुरू किया जाएगा। शाहरुख ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इस सम्बंध में बातचीत की थी और फैसला किया गया था।
चौधरी ने कहा कि शूटिंग के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है और उनकी टीम लोकेशन को जल्दी ही अंतिम रूप देगी। शाहरुख भी रेड चिलीज इंटरनेटमेंट के बैनर तले फिल्मों का निर्माण करते हैं। उन्होंने इन विज्ञापनों फिल्मों में काफी रूचि ली है और वह संकल्पना से कार्यान्वयन तक हर स्तर पर परियोजना में शामिल हैं। कोलकाता को अक्सर अपना दूसरा घर बताने वाले शाहरुख राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कोई पैसे नहीं ले रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक ने मजाक में कहा कि मेरे काम के लिए मेरी फीस यह है कि जब भी मैं यहां आउं, मुझे मुफ्त फ्राई मछली मिले।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:09 PM
कागज पर फिल्म बनने लायक नहीं लग रही थी ‘कहानी’ : सुजॉय

नई दिल्ली। दो फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘कहानी’ की सफलता से अभिभूत निर्देशक सुजॉय घोष का कहना है कि उन्होंने विद्या बालन को लेकर यह फिल्म बनाने का जोखिम लिया जो कागज पर बिल्कुल भी फिल्म बनाने लायक कहानी नहीं लग रही थी। सुजॉय का कहना है कि वह ऐसी फिल्म बनाने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं थे जिसकी शीर्ष कलाकार एक गर्भवती महिला हो, जिसमें कई सारे अनजान कलाकार हों और कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि में हो। इससे पहले वह ‘होम डिलिवरी’ तथा ‘अलादीन’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, जो बॉक्स आॅफिस पर असफल रहीं। सुजॉय ने कहा कि यह पूरा विचार विद्या बालन के साथ काम करने का था। इसके अलावा एक फिल्मकार के तौर पर गर्भवती महिला को शीर्ष किरदार बनाकर थ्रिलर फिल्म तैयार करना भी बड़ी चुनौती थी। मैं दो फ्लॉप फिल्में कर चुका था इसलिए अनजानी दिशा में बढ़ना चाहता था। सुजॉय का लिया जोखिम उनके लिए कारगर सिद्ध हुआ और फिल्म ‘कहानी’ रिलीज के एक कई दिन बाद भी सफलतापूर्वक पर्दे पर बनी रही। उन्हें फिल्म के इस कदर हिट होने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता की कोई गारंटी नहीं थी क्योंकि जब आप कागज पर देखते तो इसमें वो सबकुछ दिखाई दे रहा था जो एक फिल्म में नहीं होना चाहिए। फिल्म की रोचक बात यह थी कि इसमें और कुछ नहीं बल्कि कलाकारों का अभिनय और कहानी बयां करने का तरीका पसंद आया। उन्होंने ‘कहानी’ की सफलता के बाद विद्या और अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर काम करने सम्बंधी खबरों पर केवल इतना कहा कि अब वह अपने बेटे के साथ समय बिताना चाहते हैं। सुजॉय ने कहा कि अभी कागज पर कुछ भी नहीं है। फिलहाल मैं अपने बेटे के साथ रग्बी खेलना चाहता हूं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:09 PM
18 साल बाद स्वदेश लौटेगा भारतीय चरवाहा

दुबई। सऊदी अरब में पिछले 18 साल से फंसा एक भारतीय चरवाहा अब देश लौट पाने में सक्षम हो सकेगा। उसके प्रायोजक ने न केवल उसका वेतन रोक कर रख लिया था बल्कि उसे छुट्टी भी नहीं दी थी लेकिन अब वह स्थानीय पुलिस की मदद से स्वदेश लौट सकेगा। तमिलनाडु के पेराम्बलूर जिले के मंगलमेदुन तालुकिन के रहने वाले पी पेरियास्वामी ने सऊदी अरब में 18 साल तक चरवाहे के रूप में काम किया और इस दौरान उसने कई बार हताश होकर आत्महत्या तक करने का प्रयास किया। अपनी शादी के तुरंत बाद पेरियास्वामी 1994 में चरवाहे के रूप में काम करने के लिए सऊदी अरब के हेल इलाके में आया था। अब उसकी उम्र 45 साल है। जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के अनुसार इतने सालों में उसने कभी भी स्वदेश लौटने के अपने अधिकार को लेकर आवाज नहीं उठाई लेकिन एक बार आत्महत्या करने की कोशिश जरूर की। एक भले सऊदी नागरिक को जब उसकी दुर्दशा का पता चला तो वह इस मामले को स्थानीय पुलिस तथा गवर्नर के संज्ञान में लाया। उसकी शिकायत पर सऊदी प्रायोजक को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही उसे पेरियास्वामी के वेतन तथा हवाई टिकट का खर्चा उठाने का आदेश दिया गया। इस समय पेरियास्वामी अल शामली पुलिस प्रशासन की निगरानी में है। पुलिस प्रशासन को गवर्नर कार्यालय ने पेरियास्वामी के वेतन का भुगतान तथा उसकी स्वदेश वापसी का इंतजाम करने को कहा है। चूंकि उसके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है, इसलिए उसे वाणिज्य दूतावास ने आपात प्रमाणपत्र जारी किया है। वाणिज्य दूतावास भारत में भी पेरियास्वामी के परिजनों को ढूंढ़ने का प्रयास कर रहा है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:11 PM
ब्रिटेन के बागान में पाइप के जरिए सिंचाई पर प्रतिबंध

लंदन। ब्रिटेन पानी की कमी से जूझ रहा है और जल आपूर्ति कंपनियों को दक्षिण-पूर्वी ब्रिटेन में मजबूरन बागान में पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए पाइप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना पड़ा है। प्रतिबंध को उल्लंघन करने पर 1,000 पौंड तक दंड लग सकता है। बहुत से लोगों का मानना है कि आम तौर पर बागवानी का शौक ब्रिटेन वासियों की पहचान का हिस्सा है। वृहत्तर लंदन और दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड में रहने वाले बहुत से लोग पाइप पर प्रतिबंध लगाने से खुश नहीं होंगे जिसके कारण वे अपना पसंदीदा काम नहीं कर सकेंगे। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 पौंड तक का दंड लग सकता है। इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में पिछले दो साल से पानी की रिकार्ड कमी दर्ज हुई और जलापूर्ति कंपनियां मांग पूरी करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। करीब दो करोड़ लोग इस प्रतिबंध से प्रभावित होंगे। नेशनल ट्रस्ट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 70 फीसद से ज्यादा लोगों को लगता है कि बाग में समय बिताना महत्वपूर्ण है और उनमें से आधे से ज्यादा लोगों का कहना है कि यह उनका सबसे पसंदीदा काम है। बागवानी की इतिहासकार ट्विग्स वे के मुताबिक ब्रिटेन का बागवानी का शौक अनूठा है। उन्होंने कहा कि बाग के साथ एक घर हर किसी का सपना होता है है जबकि यूरोप के शेष हिस्सों में लोग पारंपरिक तौर पर अपार्टमेंट और फ्लैट के साथ खुश रहते हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:13 PM
चोरों ने झारखंड़ के मुख्यमंत्री का मोबाइल फोन उड़ाया

जमशेदपुर। झारखंड़ के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का मोबाइल फोन रविवार को गोल्फ खेलने के दौरान चोरी हो गया। यह वाकया उस समय हुआ जब मुंडा यहां अपने गृहनगर में गोलमुरी कोर्स पर गोल्फ खेलने में मशगूल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा ने फोन गायब होने की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट गोलमुरी थाने में दर्ज करा दी गई है। इस बीच, मुंडा के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गोल्फ खेलने के दौरान अपना ब्लैकबेरी फोन किसी को रखने के लिए दिया था। खेल के बाद फोन गुम हो गया। बहुत ढूंढ़ने पर भी जब यह नहीं मिला तो इससे वहां मौजूद स्थानीय भारतीय जनता पार्टी नेताओं तथा मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस नंबर पर फोन मिलाने पर यह स्विचड आफ पाया गया जिससे आशंका है कि मोबाइल चुराने वाले ने इसे बंद कर दिया है। फिलहाल पुलिस महकमा इसे ढूंढ़ने में लगा है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:15 PM
नेशनल कांफ्रेंस के मुख्यालय में लगी आग

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के मुख्यालय और कई ऐतिहासिक आयोजनों के गवाह रहे नवा-ए-सुबह परिसर की एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, लेकिन आग पर जल्द काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक आग परिसर के भूतल की एक दुकान में शार्ट सर्किट के कारण लगी। यह स्थान शहर में जीरो ब्रिज के पास स्थित है। पुलिस के अनुसार आग पर जल्द काबू पा लिया गया। दुकान में मामूली नुकसान के अलावा आग से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:22 PM
हजारे के आंदोलन के बारे में सूचना देने के लिए अन्ना एसएमएस कार्ड

मुम्बई। समाज सेवी अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन की पहुंच और अधिक लोगों तक बनाने के लिए टीम अन्ना ने एक एसएमएस कार्ड पेश किया है जो इसके उपभोक्ताओं को पूरे वर्ष अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने कहा कि हमने एक करोड़ कार्ड प्राप्त किए हैं तथा प्रत्येक कार्ड की कीमत 20 रुपए है। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता ये कार्ड लोगों में वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसएमएस कार्ड यह सुनिश्चित करेगा कि कार्डधारकों को हजारे के नेतृत्व वाले अभियान के बारे में पूरे एक वर्ष तक सूचना मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि कार्ड इस्तेमाल करने वालों को स्क्रैच कार्ड का नम्बर 9223334545 पर एसएमएस करना होगा और उन्हें पूरे वर्ष हिंदी और अंग्रेजी भाषा में नियमित जानकारी मिलेगी। अवारी ने कहा कि कार्ड दिल्ली और चेन्नई भेज दिए गए हैं जहां से उन्हें अन्य हिस्सों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इन कार्डों को बेचकर या बांटकर कोई मुनाफा नहीं कमाएंगे। उन्होंने बताया कि रालेगणसिद्धि में कार्ड बांटने का काम गत सात अप्रेल को शुरू हो गया।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:25 PM
प्रलेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 12 से

नई दिल्ली। अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर उसका राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी में 12 अप्रेल से हो रहा है। अधिवेशन में देश विदेश के करीब 300 लेखक भाग लेंगे। प्रलेस के कार्यकारी महासचिव डॉ. अली जावेद ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में पाकिस्तान प्रगतिशील लेखक संघ, मिस्र लेखक संघ और अन्य देशों के प्रगतिशील लेखक भी भाग लेंगे। अधिवेशन का उद्घाटन प्रसिद्ध विचारक डॉ. असगर अली इंजीनियर करेंगे और अध्यक्षता जाने माने आलोचक डा. नामवर सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि प्रख्यात इतिहासकार डा. इरफान हबीब तथा प्रसिद्ध विचारक डॉ. एजाज अहमद होंगे। अधिवेशन में फैज अहमद फैज, मजाज, शमशेर, केदारनाथ अग्रवाल, नगार्जुन, सुहैल अजीमाबादी, अली सरदार जाफरी और मंटो को उनके जन्मशती वर्ष में याद किया जाएगा तथा उनके योगदान पर चर्चा भी होगा। इसके अलावा फैज पर एक नाटक तथा मुशायरे एवं कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा और प्रलेख के दिवंगत महासचिव तथा आलोचक डॉ. कमला प्रसाद को भी याद किया जाएगा। प्रलेस की स्थापना 1936 में हुई थी और मुंशी प्रेमचंद ने उसका उद्घाटन किया था।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:37 PM
भारतीय परंपराओं को मूर्त रूप में दिखाती है रेबेका

नई दिल्ली। भारत के प्रति अपनी समझ को दर्शाने के लिए जर्मनी की मशहूर कलाकार रेबेका हार्न ने साडी, मिट्टी, बांस और शीशे की मदद से एक ऐसी कलाकृति तैयार की है जो भारतीय परंपराओं को उसके मूर्त रूप में दिखाती है। रेबेका की कलाकृतियों की प्रदर्शनी नई दिल्ली की राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी में चल रही है। प्रदर्शनी का आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने जर्मनी के साथ मिलकर किया है। जर्मनी की इस अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार ने समसामयिक कला की अवधारणा को चुनौती देने वाली कलाकृतियों को गढ़ा है। प्रदर्शनी में मूर्ति और फिल्म का जबर्दस्त समायोजन किया गया है। कई कलाकृतियां तो ऐसी मानों कविता गढ़ दी गई हो। रेबेका की कलाकृतियों को बनाने का उद्देश्य और उसके पीछे की कहानी साथ चल रहे फिल्म दृश्य में स्पष्ट होती है। उन्होंने साड़ी, मिट्टी, बांस, शीशे और लाइटों की मदद से एक ऐसी विशेष मूर्ति तैयार की है जो भारतीय परंपराओं को उजागर करती है। रेबेका ने ड्राइंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, वीडियो फिल्म और लेखों के जरिए अपनी कलाकृतियों को जीवंत किया है। संस्कृति मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि हैम्बर्ग में अध्ययन के बाद उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनकी कलाकृतियों की खास बात यह है कि हर कलाकृति समय और दूरियों की सीमाओं को पूरी तरह तोड़ती नजर आती है। बयान के मुताबिक रेबेका इस समय बर्लिन की ललित कला अकादमी में प्रोफेसर हैं। उनकी कलाकृतियों का पहला प्रदर्शन 1972 में किया गया था। उसके बाद उन्होंने अपनी कला के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान कायम की।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:38 PM
अगले साल हो सकते मध्यावधि चुनाव : नकवी

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि वर्ष 2013 में 13 राज्यों के साथ लोकसभा के मध्यावधि चुनाव भी हो सकते है। नकवी ने रविवार रात यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और उसके चार दल जो पहले राजग में रह चुके है और वे संप्रग का साथ छोड़ सकते हैं, जिससे देश में मध्यावधि चुनाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजग में रह चुके चार दलों को संप्रग के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा है और यह सभी दल बराबर राजग के सम्पर्क में है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी से बातचीत की शुरुआत ही कश्मीर और सीमापार आतंकवाद से होनी चाहिए, क्योंकि दोनों देशों के बीच अविश्वास इन्हों दो मुद्दो की बदौलत बढ़ रहा है। नकवी ने सेना व सरकार में विवाद को इतिहास की पहली घटना बताया। उन्होंने तख्ता पलट के अंदेशे को कोरी अफवाह करार दिया।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:46 PM
सेना अभ्यास में किसी मानक का उल्लंघन नहीं हुआ : शर्मा

नई दिल्ली। नियमित अभ्यास के तहत मध्य जनवरी की रात को सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर कूच करने के संबंध में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने सोमवार को कहा कि इसके लिए सरकार से पूर्व अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती। सूत्रों के अनुसार रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए शर्मा ने कहा कि दिल्ली की ओर सेना की दो टुकड़ियों का कूच करना सामान्य अभ्यास का हिस्सा था और चूंकि इसके लिए सरकार की पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं थी इसलिए ऐसा करते समय सेना की गतिविधि संबंधी किसी मानक का उल्लंघन नहीं हुआ है। समझा जाता है कि संसदीय समिति के कुछ सदस्यों का कहना था कि रक्षा मंत्रालय और सरकार की ओर से इस मामले में स्पष्टीकरण दे दिए जाने के बाद मामले को अब खत्म माना जाना चाहिए। यह दूसरा अवसर है जब शर्मा वाईस चीफ आफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह के साथ इस संसदीय समिति के सामने उपस्थित हुए हैं। समिति की चार अप्रेल को हुई बैठक में भी सांसद सेना की कूच को लेकर एक अखबार में छपी खबर के संदर्भ में दोनों से बात कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:46 PM
हैदराबाद में स्थिति शांतिपूर्ण

हैदराबद। शहर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही, जबकि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मदन्नापेट और सैदाबाद इलाकों में सोमवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी क्षेत्र) मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पुराने शहर के किसी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद कर्फ्यू हटाने या ढील दिए जाने के बारे में फैसला किया जाएगा। सिन्हा ने बताया कि सांप्रदायिक अशांति के सिलसिले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, पुलिस ने रविवार से लेकर अब तक विभिन्न इलाकों से पूछताछ के लिए 50-60 लोगों को पकड़ा है। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार कड़ी नजर रख रही है और गश्त बढ़ा दी गई है। पूजा स्थलों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अशांति रविवार को उस समय शुरू हुई जब मदन्नापेट इलाके में एक धर्म स्थल के पास मांस के कुछ टुकड़े मिलने के बाद दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए । जबर्दस्त पथराव और लाठीचार्ज हुआ। जब हिंसा अन्य क्षेत्रों में फैलने लगी और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी तो पुलिस ने मदन्नापेट और सैदाबाद पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया ।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:46 PM
महिलाओं के लिए विशेष शौचालय परियोजना

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक एजेंसी ने शहर के मुख्य स्थानों और पर्यटक स्थलों पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए शौचालय बनाने की परियोजना शुरू की है। देश में पहली बार इस प्रकार की अनूठी पहल की गई है। राज्य महिला विकास निगम (केएसडब्ल्यूडीसी) ने इस परियोजना के पहले चरण के दौरान कुल 35 शी टायलेट बनाने की योजना बनाई है। केएसडब्ल्यूडीसी की प्रबंध निदेशक पीटीएम सुनीश ने बताया कि महिलाओं के लिए साफ सुथरे शौचालयों की कमी है। विशेष रूप से कामकाजी और बाहर आने जाने वाली महिलाओं को इससे काफी असुविधा होती है। उन्होंने बताया कि अभी हाल के अध्ययन में पाया गया है कि इस समस्या के कारण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी अनेक दिक्कतें होने लगती हैं। सुनीश ने कहा कि इन शौचालयों में महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी और इस्तेमाल किए जा चुके नैपकिन को जलाने के लिए मशीनें लगाई जाएगीं। इसके अलावा यहां धुलाई और स्वचालित स्टेरेलाइजेशन सुविधा भी होगी। अभी इस परियोजना का शुरूआती परीक्षण किया जा रहा है और इसकी सफलता के बाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:47 PM
विधायकों के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में विधायकों के सदन के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधानसभाध्यक्ष डी. जयकुमार के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। विधानसभाध्यक्ष ने विधानसभा को सूचित किया कि विधानसभा में सभी लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिसमें मंत्री, विधायक और पत्रकार शामिल हैं। सदस्यों के लिए अलग लॉकर लगाए गए हैं ताकि वे सदन में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन वहां रख सकें। यह कदम कर्नाटक और गुजरात विधानसभाओं में कार्यवाही के दौरान कुछ विधायकों की ओर से पोर्न सामग्री देखते पकड़े जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:50 PM
सपा फिर कर सकती है राष्ट्रपति पद के लिए कलाम का प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में एक बार फिर मिसाइलमैन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम का प्रस्ताव कर सकती है। डॉ. कलाम 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति पद पर रहे हैं और उनके नाम का प्रस्ताव सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ही किया था। सपा एक बार फिर उनके नाम का प्रस्ताव कर सकती है। सपा की हाल में हुई उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई जिसमें सबसे ऊपर डॉ. कलाम का नाम उभर कर सामने आया। बैठक में शामिल नेताओं के बीच यह राय बनी कि डॉ. कलाम को इस पद के लिए एक मौका और दिया जाना चाहिए। बैठक में शामिल एक सपा नेता ने कहा कि इस मामले में अन्य दलों से बात करने की जरूरत है और पार्टी के नेता उचित समय पर अन्य दलों के नेताओं से बात करेंगे। सपा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रतिभा पाटिल के स्थान पर भी डॉ. कलाम को ही राष्ट्रपति बनाने की पहल की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके नाम को खारिज कर दिया था, लेकिन इस बार स्थिति भिन्न है। सपा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 224 विधायकों के साथ सत्ता में है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उसे मिला हुआ है। लोकसभा में अभी उसके 22 और राज्यसभा में 11 सांसद हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर आगामी 26 अप्रेल को होने वाले चुनाव में भी उसके सदस्यों की संख्या बढ़ेगी। राष्ट्रपति पद के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद तथा विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य मतदान करते हैं। मतों की संख्या का आंकड़ा उस राज्य की आबादी के हिसाब से निकाला जाता है। राष्ट्रपति के पिछले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया था। राजग के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के भैंरो सिंह शेखावत थे। सपा राष्ट्रपति पद के लिए कोई मुस्लिम चेहरा ही चाहती है। सपा के एक नेता ने कहा कि देश के इस सर्वोच्च पद के लिए डॉ. कलाम से बेहतर कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता ।

Dark Saint Alaick
09-04-2012, 11:51 PM
नहीं बन रही दिव्या भारती पर आधारित फिल्म : विक्रम संधु

मुम्बई। अपनी पहली फिल्म ‘ड्रीम’ के साथ निर्माता निर्देशक के रूप में किस्मत आजमाने जा रहे विक्रम संधु का कहना है कि उनकी फिल्म 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाने वाली बॉलीवुड अदाकारा दिव्या भारती से प्रेरित नहीं है। ऐसी चर्चा है कि संधु इस दिवंगत अदाकारा के जीवन और 1990 के दशक में उनकी दुखद मौत के इर्द गिर्द की परिस्थितियों को लेकर फिल्म बना रहे हैं। संधु ने कहा कि मैं सीधे यह नहीं कह रहा कि मैं दिव्या भारती पर फिल्म बना रहा हूं। यह एक युवा अभिनेत्री के बारे में है जो फिल्म जगत में आई ... वह यहां कुछ समय रही, सनसनी पैदा की, प्रसिद्धि हासिल की, जिसने हर किसी के दिल को जीता। उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें हैं जो अभिनेत्री की जिन्दगी में होती हैं। मेरी फिल्म एक युवा लड़की और फिल्मी दुनिया में उसके सफर पर आधारित है जो रातोंरात स्टार बन जाती है। यह किसी पर आधारित नहीं है। मैंने एक काल्पनिक चरित्र पैदा किया है। यह पूछे जाने पर कि उनकी फिल्म की नायिका की अंत में मौत हो जाती है, संधु ने कहा कि मैं यह फिल्म में दिखाऊंगा, मैं अभी किसी चीज का खुलासा नहीं करना चाहता। संधु ने हालांकि यह कहने में संयम बरता कि फिल्म दिव्या के जीवन पर आधारित है, लेकिन प्रतीत होता है कि इसमें दिव्या के जीवन से जुड़ी चीजें हैं।
दिव्या ने फिल्म उद्योग में अपनेकॅरियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘बोबिली राजा’ (1990) से की थी। दक्षिण में कई हिट फिल्में देने के बाद दिव्या ने ‘विश्वात्मा’ (1992) के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचाया और गीत ‘सात समुंदर पार’ में उनकी प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली। वर्ष 1992 से 1993 के बीच वह दर्जनों फिल्मों में नजर आईं तथा ‘शोला और शबनम’, ‘जान से प्यारा’, ‘दीवाना’, ‘बलवान’ तथा अन्य हिट फिल्में दीं। उनका कॅरियर अप्रेल 1993 में उस समय अचानक थम गया जब वह रहस्यमय परिस्थितियों में अपने अपार्टमेंट की इमारत से गिरकर दुखद मौत का शिकार हो गईं। उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच 1998 में बंद कर दी गई। फिल्म ‘ड्रीम’ ‘एंजेल फिल्म क्रिएटिव्स’ के बैनर के तले बनेगी। संधु एक नए चेहरे की तलाश में हैं और मुख्य भूमिका के लिए आॅडिशन ले रहे हैं। संधु ने कहा कि मैं अभी कुछ खुलासा नहीं करना चाहता कि हम नया चेहरा लेंगे या स्थापित अभिनेत्री। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम मुख्य भूमिका के लिए आडिशन कर रहे हैं। यदि हमें रोल के लिए आकर्षक और सही चेहरा नहीं मिलता तो हम किसी स्थापित अभिनेत्री को लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म में मुख्य अभिनेता भी होगा जिसका चयन हम पहले ही कर चुके हैं। लेकिन हम इसका खुलासा 20 दिन बाद करेंगे। फिल्म जून के पहले हफ्ते तक तैयार हो जाएगी और इसके इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:02 AM
प्रकाश करात फिर चुने गए माकपा महासचिव

कोझीकोड। माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात लगातार तीसरी दफा पार्टी के महासचिव चुन लिए गए हैं। माकपा की यहां आयोजित 20वीं कांग्रेस के समापन के दिन 64 साल के करात को पार्टी प्रमुख चुना गया। साल 2005 में नई दिल्ली में आयोजित पार्टी कांग्रेस में प्रकाश करात को पहली बार माकपा का महासचिव चुना गया था। करात को कोयंबतूर कांग्रेस के दौरान दूसरी बार पार्टी महासचिव चुना गया था। सभी राज्यों से आए करीब 700 प्रतिनिधियों ने पार्टी कांग्रेस में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल और केरल में माकपा की हार के बारे में चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान 15 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का भी चुनाव हुआ। केरल के वरिष्ठ माकपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन पोलित ब्यूरो में फिर से चुने जाने में नाकाम रहे जबकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य एक बार फिर पोलित ब्यूरो के सदस्य चुन लिए गए। छह दिनों तक चली पार्टी कांग्रेस के समापन के मौके पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में करात ने नए पोलित ब्यूरो का ऐलान किया। पोलित ब्यूरो में जिन नए चेहरों को जगह मिली उनमें सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एके पद्मनाभन, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सूर्य कांत मिश्रा और केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री एमए बेबी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:03 AM
माकपा में अब अधिक से अधिक तीन कार्यकाल मिलेंगे किसी भी सचिव को

कोझिकोड। माकपा में अब सभी स्तरों पर किसी भी सचिव को अधिक से अधिक तीन कार्यकाल मिल सकेंगे। इसके लागू होने के साथ ही पदस्थ महासचिव प्रकाश करात के तीसरी बार चुने जाने की स्थिति में यह उनका अंतिम कार्यकाल हो सकता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां चल रही पार्टी की 20वीं कांग्रेस में रविवार को आम सहमति से कार्यकाल सीमित करने के महत्वपूर्ण संशोधन को स्वीकार कर लिया गया। करात 2005 में नई दिल्ली में हुए पार्टी सम्मेलन में महासचिव निर्वाचित हुए थे और वह कोयंबटूर में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए। कांग्रेस ने हालांकि, पार्टी या सरकारों में नेताओं के लिए आयु सीमा तय किए जाने के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया। संविधान संशोधन में किसी सचिव के लिए हालांकि यह भी प्रावधान है कि यदि संबंधित पार्टी सम्मेलन के तीन चौथाई सदस्य (महासचिवों के मामले में पार्टी कांग्रेस) उसके समर्थन में मतदान करते हैं तो वह चौथे कार्यकाल के लिए भी निर्वाचित हो सकता है। मौजूदा पार्टी पोलित ब्यूरो ने रविवार को अपनी अंतिम बैठक की और नई केंद्रीय समिति तथा पोलित ब्यूरो के लिए एक समिति तैयार की। समिति सोमवार सुबह कांग्रेस के समक्ष पेश हुई जो दोपहर बाद नई इकाई और महासचिव निर्वाचित करेगी। पार्टी कांग्रेस सोमवार को एक रैली और एमके पंधेनगर में पार्टी स्वयंसेवियों के मार्च के साथ संपन्न होगी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:03 AM
उल्फा ने अपने मांगपत्र पर सरकार से की चर्चा

नई दिल्ली। असम में तीन दशक से चली आ रही उग्रवाद की समस्या का स्थाई हल खोजने के इरादे से उल्फा के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को सरकार से अपने मांग पत्र पर चर्चा की। उल्फा अध्यक्ष अरविन्द राजखोवा के नेतृत्व में उसके प्रतिनिधिमंडल की केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से करीब डेढ़ घंटे बैठक चली। आरके सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बातचीत काफी सार्थक और रचनात्मक रही। मुझे लगता है कि हमने अच्छी प्रगति की है। राजखोवा ने संवाददाताओं से कहा कि हमने असम की शांति और विकास से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह पूछने पर कि बातचीत में कौन-कौन से मुद्दे उठे, सिंह ने बताया कि उल्फा नेताओं ने असम के मूल लोगों की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाये लेकिन इस बारे में विस्तार से चर्चा अगले दौर की बैठक में होगी। सूत्रों ने बताया कि उल्फा कैडरों द्वारा हथियार डालने और वार्ता समर्थक गुट के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा कार्रवाई पूरी तरह बंद करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उल्फा के मांगपत्र पर प्रमुखता से बातचीत हुई, जिसमें असम के मूल लोगोंं के अधिकारों के संरक्षण के सार्थक उपाय खोजने के लिए संविधान में संशोधन की बात है। बैठक में असम सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उल्फा के विदेश सचिव शशधर चौधरी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। चौधरी ने बताया कि उन्होंने सरकार से उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया को स्वदेश लाने की मांग की जो इस समय बांग्लादेश की ढाका जेल में कैद है। चेतिया की वापसी को लेकर जल्द ही कोई कार्रवाई संभव है। मांगपत्र में उल्फा ने नियम और कानून बदलने की मांग भी की है। उसका कहना है कि संविधान के मौजूदा प्रावधानों के तहत उनकी मांगों का समाधान संभव नहीं है। उल्फा की अन्य मांगों में करीब 50 लापता उल्फा नेताओं और कैडरों के बारे में स्थिति रपट पेश करना शामिल है। लगभग 32 साल के हिंसक उग्रवादी अभियान के बाद उल्फा ने सरकार के साथ औपचारिक शांति वार्ता शुरू की। तीन सितंबर 2011 को उल्फा ने सरकार के साथ इस संबंध में एक समझौते पर दस्तखत किए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ फरवरी 2011 में राजखोवा ने शुरूआती बातचीत की थी। उन्होंने आठ सदस्यीय उल्फा टीम का नेतृत्व किया था। उल्फा का भूमिगत कमांडर इन चीफ परेश बरूआ अभी भी सरकार के साथ किसी वार्ता के पक्षधर नहीं है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:04 AM
चांडी ने अस्पताल में श्रीकुमार से मुलाकात की

कोझिकोड। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को अस्पताल में मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता जगती श्रीकुमार से भेंट की। गत 10 मार्च को कार दुर्घटना में घायल होने के बाद से श्रीकुमार का इलाज चल रहा है। वायनाड जा रहे चांडी ने अभिनेता के साथ करीब 15 मिनट बिताए। उन्होंने श्रीकुमार का इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है और अगर यह जारी रहा तो उन्हें मंंगलवार को हवाई एंबुलेंस के जरिए वेल्लूर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जाएगा। सीएमसी के तीन चिकित्सकों के दल ने हाल में अभिनेता की हालत का मूल्यांकन किया था और उन्हें वेल्लूर स्थानांतरित करने का फैसला किया था। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया क्योंकि श्रीकुमार को बुखार हो गया और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। अब जीवनरक्षक प्रणाली हटा ली गई है। श्रीकुमार ने एक हजार से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह फिल्म की शूटिंग के लिए कर्नाटक में कोडागू जा रहे थे, तभी उनकी कार तेन्हीपालम के निकट डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। उन्हें निजी मालाबार इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका विभिन्न तरह का आॅपरेशन किया गया।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:05 AM
जरदारी से बातचीत में आतंकवाद के मुद्दे को नहीं हटाया गया प्राथमिकता से : बंसल

नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ हुई बातचीत में आतंकवाद के मुद्दे को प्राथमिकता से हटाया नहीं गया और पड़ोसी देश को यह बात साफ कर दी गई है। रविवार को जरदारी की एक दिवसीय भारत यात्रा के समय मिनिस्टर इन वेटिंग रहे बंसल ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को मुद्दों को लेकर खुले दिमाग और गर्म जोशी से भरा पाया। इस सवाल पर कि वार्ता के दौरान क्या आतंकवाद का मुद्दा उठा, उन्होंने कहा कि मैंने पाया कि उनका दृढ़ विश्वास है कि दुनिया में कहीं भी और किसी भी रूप के आतंकवाद को जड़ से खत्म होना चाहिए। मुझे लगा कि दोनों देशों में प्रगति, गरीबी से निजात पाने और अन्य मुद्दों को लेकर उनके दिल में गहरी ख्वाहिश है। बंसल ने हालांकि स्पष्ट किया कि जरदारी और पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के साथ उनकी लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। यह पूछे जाने पर कि दोनों देशों के बीच हुई रविवार की वार्ता में आतंकवाद का मुद्दा क्या पीछे ढकेल दिया गया, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नहीं, नहीं। हमारे प्रधानमंत्री ने तो इस मुद्दे पर एकदम साफ-साफ कह दिया है। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि जरदारी और मनमोहन सिंह के बीच हुई वार्ता में वह मौजूद नहीं थे। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि मलिक से वह पंजाबी में बात कर रहे थे और यह देख कर जरदारी ने भी उनसे पंजाबी बोलना शुरू कर दिया। मिनिस्टर इन वेटिंग की अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने बताया कि उनका काम पड़ोसी देश के मेहमान जहां-जहां जाएं उनके साथ जाने का था और किसी विवादास्पद मुद्दे पर उनकी पाकिस्तान के राष्ट्रपति से कोई बातचीत नहीं हुई।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:05 AM
सलमान हैं मेरे संरक्षक : पुलकित सम्राट

मुंबई। कैटरीना कैफ, जरीन खान, स्नेहा उलाल, हेजेल कीच और हिमेश रेशमिया में क्या समानता है? दरअसल इन सभी फिल्मी हस्तियों के कॅरियर को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सलमान खान का खासा योगदान रहा है। गायन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे पुलकित सम्राट अब इस कतार का अगला नाम बन गए हैं। 28 वर्षीय पुलकित का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें सलमान जैसा संरक्षक मिला है। पुलकित ने कहा कि सलमान मेरे संरक्षक हैं। अगर वह किसी कि पसंद करते हैं तो उसे आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसकी मदद करते हैं। उनका दिल सोने का है और वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनका सहयोग मिला। कुमार मंगत की फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे पुलकित का कहना है कि सलमान को इस फिल्म के गाने और प्रोमो काफी पसंद आए हैं। उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मैं चाहता हूं कि उन उम्मीदों पर खरा उतरूं। सलमान को नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। पुलकित को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एक अवॉर्ड समारोह में उसे कई बड़े निर्देशकों से मिलवाया। और तो और वह पुलकित को अगली फिल्मों के चुनाव में भी सलाह दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:06 AM
धार्मिक हो या आइटम नंबर, रिचा को सब पसंद

कोलकाता। पार्श्व गायिका रिचा शर्मा को हर तरह के गाने गाना पसंद है, चाहे वह धार्मिक गाने हों या लोकगीत। वह हर तरह के गीतों को अपनी आवाज देना पसंद करती हैं। अपने गायन कॅरियर के शुरू में जुबैदा, साथिया, कांटे जैसी फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली रिचा कहती हैं, एक गायिका के रूप में मैं हर तरह के गाने गाना चाहती हूं, सूफी, लोकगीत, धार्मिक गीत या फिर फिल्मी गीत। रिचा कहती हैं, किसी भी तरह का गीत गाने के लिए उसके प्रति मन प्राण और आत्मा से समर्पण होना जरूरी है। अगर आप गाते समय उसमें रम नहीं जाएंगे तो आप गायिकी के उस स्तर तक नहीं पहुंच सकते, जहां पहुंचना चाहते हैं। शास्त्रीय संगीत में पारंगत रिचा ने फिल्मी और गैर फिल्मी तमाम तरह के गीत गाए हैं। वह शनिवार रात एक समारोह में मीडिया के लोगों से बात कर रही थीं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:06 AM
ओडिशा में बंधकों की रिहाई पर संकट गहराया

भुवनेश्वर। ओडिशा में माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका तथा इटली के नागरिक पाओलो बोसुस्को की रिहाई को लेकर अपहर्ताओं की नई मांग के कारण भ्रम की स्थिति बनी हुई है। आंध्र ओडीसा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति के तेलुगु भाषा में लिखे गए दो पृष्ठों के पत्र ने इस संकट को और गहरा कर दिया है। इसमें हिकाका की पत्नी को उनकी रिहाई की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने साथ तीस कैदियों, दो मध्यस्थों और एक वकील को लेकर मंगलवार को बालिपाटा गांव पहुंचने को कहा गया है। इसी तरह सरकार के प्रतिनिधियों और माओवादियों के दो वार्ताकारों के बीच हस्ताक्षरित एक संयुक्त समझौते के बावजूद बोसुस्को की रिहाई पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओडिशा संगठन समिति के अलग रुख ने सरकार को भ्रम में डाल दिया है जबकि उसे आशा थी कि इतलावी नागरिक को सुरक्षित रिहा कर दिया जाएगा। माओवादी नेता सव्यसाची पांग ने इतालवी बंधक की रिहाई के बदले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा घोषित पांच लोगों की रिहाई पर एतराज जताते हुए कहा था कि सरकार ने रिहा किए जाने वाले सात लोगों के नामों की जो सूची जारी की, उनमें उनके तीन नाम नहीं हैं लेकिन पटनायक का दावा था कि दो माओवादी वार्ताकारों ने सरकार को जो छह नाम दिए थे, उनमें से पांच की रिहाई की प्रक्रिया को वह आसान बनाएगी। हालांकि पटनायक ने कहा कि यह भ्रम जल्द ही दूर हो जाएगा और उम्मीद जताई कि इतालवी नागरिक को सुरक्षित रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 अप्रेल की समय सीमा निधारित करने के अलावा माओवादियों की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:08 AM
परमाणु हथियार मुक्त विश्व चाहते है हातोयामा और अहमदीनेजाद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15556&stc=1&d=1333998509

तेहरान। ईरान के दौरे पर आए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा का कहना है कि वह और ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद परमाणु हथियार मुक्त विश्व बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। अहमदीनेजाद के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में हातोयामा ने कहा कि उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति से कहा कि जापान ने पिछले 50 वर्ष से अधिक समय तक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर यह साबित करने की कोशिश की कि वह परमाणु हथियार हासिल नहीं करेगा। हातोयामा ने साथ ही ईरान से अनुरोध किया कि वह इन शंकाओं को दूर करने के लिए प्रयास करे कि ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। हातोयामा के अनुसार, अहमदीनेजाद ने तेहरान में बैठक के दौरान कहा कि उनका देश छह देशों के साथ अगले दौर की वार्ता में अपने परमाणु कार्यक्रम पर गतिरोध खत्म करने की विस्तृत योजना सम्बंधी प्रस्ताव देने की योजना बना रहा है। वार्ता के छह पक्ष ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और जर्मनी हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:09 AM
चर्च की इमारत गिरी, 22 मरे

अबुजा। उत्तरी नाइजीरिया में ईस्टर की प्रार्थना से पहले एक चर्च की इमारत के ढह जाने से करीब 22 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि करीब 31 लोग घायल हो गए। इसके करीब एक घंटे के बाद ही कदूना शहर में एक जबरदस्त कार बम विस्फोट में भी करीब 40 लोग मर गए। बेन्यू में सरकार के प्रवक्ता क्लेटस अक्वाया ने चर्च की इमारत ढहने की घटना के बारे में कहा कि यह घटना कोई आतंकवादी हमला नहीं थी। उन्होंने कहा कि एडमंगबे क्षेत्र में सेंट राबर्ट्स कैथोलिक चर्च की इमारत भारी बारिश के कारण गिरी है। इससे वहां प्रार्थना करने वाले करीब 22 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 31 लोग घायल हो गए। मृतकों में 14 महिलाएं एवं छह बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तेज आंधी के कारण चर्च की छत उड़ गई थी। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के करीब एक घंटे बाद कदुना शहर के उत्तरी क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट हो गया। यह विस्फोट देश में नस्ली और राजनीतिक हिंसा भड़काने के लिए किया गया था। बीबीसी की खबर के मुताबिक इस विस्फोट में करीब 38 लोग मारे गए, जबकि अनेक लोग घायल हो गए। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन विस्फोट के पीछे बोको हरम सेक्ट का हाथ होने की आशंका है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:10 AM
अंग्रेजी ज्ञान सुधारेगी शंघाई पुलिस

बीजिंग। चीन की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले शंघाई शहर की पुलिस के शीर्ष अधिकारी इन दिनों अपने अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को मांजने में लगे हैं। इस कवायद का मकसद शहर में बड़ी संख्या में आ रहे विदेशी नागरिकों से बेहतर तरीके से निपटना है। शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो के करीब सौ अधिकारियों तथा जिला ब्यूरो प्रमुखों ने सप्ताहांत में नौ महीने का अंग्रेजी पाठ्यक्रम शुरू किया है। शंघाई के निगम जन सुरक्षा ब्यूरो के उप निदेशक ग्युओ योंगहुआ ने चाइना डेली को बताया, ज्यादा से ज्यादा विदेशी यहां रहने और काम करने आ रहे हैं और इससे शहर पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश आ रही है। उन्होंने कहा, शहर का जन सुरक्षा विभाग उच्च गुणवत्ता संपन्न पुलिस अधिकारियों को तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है ताकि विदेशी नागरिकों सम्बंधी मुद्दों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके। इस काम में अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण कंपनी ‘वाल स्ट्रीट इंग्लिश’ की मदद ली गई है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:11 AM
ब्रेविक पर 16 अप्रेल को चलेगा मुकदमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15557&stc=1&d=1333998645

ओस्लो। एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक पर अगले सोमवार को मुकदमा चलाया जाएगा । उस पर जुलाई माह में कुल 77 लोगों की हत्या कर आतंक फैलाने का आरोप है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस 33 वर्षीय चरमपंथी ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है। उसने अपना अपराध कबूल किया है, लेकिन इसके लिए वह खुद को दोषी नहीं मानता। उसकी मानसिक स्थिति ठीक होने को लेकर भी उलझन है और इसे लेकर भी कि उसे जेल भेजा जाएगा अथवा किसी मनोचिकित्सा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को ब्रेविक ने पहले ओस्लो के एक सरकारी भवन के बाहर एक कार-बम विस्फोट किया जिसमें आठ लोग मारे गए और 200 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद वह राजधानी के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र के छोटे से द्वीप उटोया गया, जहां सत्तासीन लेबर पार्टी के युवा संगठन का एक शिविर था। पुलिस अफसर की वर्दी पहने ब्रेविक ने वहां पहुंच कर करीब एक घंटे तक गोलीबारी की, जिसमें 69 लोग मारे गए।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:12 AM
बर्फ में दबे सैनिकों की तलाश में मदद करेगा अमेरिका

इस्लामाबाद। अमेरिका ने भारत से सटी पाकिस्तानी सीमा पर सियाचिन ग्लेशियर के बर्फीले इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आकर बर्फ के नीचे दबे 135 लोगों की तलाश के लिए विशेषज्ञों का एक दल यहां भेजा है। पाकिस्तानी सेना के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका ने बर्फ में दबे लोगों को निकालने में तकनीकी सहायता देने के आठ विशेषज्ञों का एक दल यहां भेजा है। पाकिस्तान सरकार अमेरिकी दल से बातचीत करके यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि उन्हें राहत एवं बचाव कार्यं को गति देने के लिए किस किस्म की मदद की जरूरत है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने यहां कहा कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि बर्फ के नीचे दबे लोगों में से कोई जीवित बचा भी है अथवा नहीं। हिमस्खलन की चपेट में आकर 124 पाकिस्तानी सैनिक और 11 ठेकेदार बर्फ के नीचे दब गए। अब्बास ने कहा कि पहले भी चमत्कार होते रहे हैं और बर्फ के नीचे दबे लोग कई दिनों बाद सही सलामत निकाले गए हैं। देश को बर्फ में फंसे सैनिकों की सलामती के लिए दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमस्खलन की चपेट में आया यह सैन्य मुख्यालय इस घटना से पहले तक बेहद सुरक्षित माना जाता था।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 12:45 AM
जहर देकर की गई पाकिस्तानी नेता की हत्या

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15560&stc=1&d=1334000717

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए नेता बशीर खान कुरैशी की मौत बीमारी के कारण नहीं बल्कि जहर की वजह से हुई थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने यहां शुरुआती मेडिकल रिपोर्टों के हवाले से यह खुलासा किया कि कुरैशी की मौत जहर के कारण हुई है। अखबार ने बताया कि जिये सिंध कौमी महाज (जेएसक्यूएम) के प्रमुख कुरैशी की शुक्रवार को सिंध के सकरंद प्रांत में संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि कुरैशी ने जहरीला भोजन खा लिया था जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। दिल की बीमारी के कारण उनकी मौत नहीं हुई है। जेएसक्यूएम ने दिल के दौरे को अपने नेता की मौत का कारण मानने से इन्कार करते हुए कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए। पार्टी के नेता नियाज कलानी ने दावा किया है कि कुरैशी के प्रतिद्वंद्वियों को उनकी लोकप्रियता हजम नहीं हो पा रही थी और इसी वजह से उन्होंने उनकी हत्या करवा दी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:18 AM
बांग्लादेश की मदद करेंगे इंडिया आर्ट फेयर के आयोजक

नई दिल्ली। बांग्लादेश की समकालीन कला और देश के नए-नए कलाकारों के लिए यहां 12 अप्रेल से शुरु हो रहे प्रथम ढाका अंतर्राष्ट्रीय कला सम्मेलन (डीएएस) अंतर्राष्ट्रीय कला समुदाय का ध्यान खींचने का बड़ा अवसर है। इसका आयोजन इंडिया आर्ट फेयर की मदद से किया जा रहा है। 12 से 15 अप्रेल तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन गैर-लाभकारी सामदानी आर्ट फाउंडेशन और बांग्लादेश राष्ट्रीय संग्रहालय का साझा प्रयास है। इसके आयोजन में बांग्लादेश सरकार भी मदद कर रही है। ढाका आर्ट समिट (डीएएस) की निदेशक नादिया सामदानी ने कहा कि इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कलाकारों को बिना किसी शुल्क के अपनी कला कृतियों को देश-विदेश से आए चित्रकारों और कला पारखियों को दिखाने का मौका मिलेगा। प्रथम सम्मेलन बांग्लादेश की कला पर केंद्रित होगा। इसका आयोजन साल में दो बार करने की योजना है। नादिया ने कहा कि हम लोगों ने इसे ‘क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विनिमय, प्रदर्शनी और कला से जुड़े मुद्दों पर बातचीत का’ प्लेटफार्म बनाने की योजना तैयार की है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:18 AM
ताइवान में 5.4 तीव्रता का भूकंप

ताइपेई। पूर्वी ताइवान में सोमवार सुबह 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, लेकिन इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर आया जो सुआओ के 73 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 25 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। ताइपेई के यह 135 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। ताइवान में अक्सर भूकंप आता रहता है क्योंकि द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जोड़ के नजदीक स्थित है। फरवरी में यहां 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके चलते द्वीप के दूसरे सबसे बड़े शहर काओहसिउंग में लोग दहशत की वजह से घरों से बाहर निकल आए थे। सितंबर 1999 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में करीब 2400 लोगों की मौत हुई थी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:19 AM
मधुर भंडारकर के खिलाफ कथित बलात्कार मामले की सुनवाई पर रोक

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अभिनेत्री प्रीति जैन की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर के खिलाफ आपराधिक सुनवाई पर आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने भंडारकर की ओर से अपने खिलाफ मामला रद्द करने के लिए दायर याचिका पर नोटिस जारी करते हुए महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री से जवाब मांगा। भंडारकर ने बम्बई उच्च न्यायालय के इस वर्ष के शुरू में दिए गए उस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें उन्हें मामले की सुनवाई का सामना करने के लिए कहा गया था। अभिनेत्री ने जुलाई 2004 में वर्सोवा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 1999 से वर्ष 2004 के बीच भंडारकर ने फिल्मों में अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर उसका 16 बार बलात्कार किया। प्रीति ने आरोप लगाया कि भंडारकर ने उससे विवाह करने और अपनी फिल्मों में काम देने का वादा किया था लेकिन वह बाद में अपने वादे से पलट गए। गत वर्ष मुम्बई की एक निचली अदालत को जैन की शिकायत तथ्यपूर्ण लगी थी और उसने भंडारकर को सुनवाई का सामना करने के लिए कहा था। भंडारकर ने निजी अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी। सितम्बर 2011 में पुलिस ने एक रिपोर्ट दायर की थी कि भंडारकर के खिलाफ मामला झूठा है। निचजी अदालत ने लेकिन पुलिस की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि भंडारकर के खिलाफ प्रथमदृष्टया मामला बनता है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:20 AM
शेफ संजीव कपूर ने किया व्हाइट हाउस की रसोई का दौरा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15561&stc=1&d=1334002803

वाशिंगटन। भारत के चर्चित शेफ संजीव कपूर को व्हाइट हाउस की ऐतिहासिक रसोई का दौरा करने का मौका मिला। इस रसोई में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनके परिवार तथा यहां आने वाले मेहमानों के लिए रोजाना खाना बनाया जाता है। कपूर ने न केवल इस रसोई का दौरा किया बल्कि इसके मुख्य शेफ विलियम बिल योसेस के नेतृत्व में व्हाइट हाउस की खाना पकाने वाली पूरी टीम के साथ कई घंटों तक बातचीत की। कपूर के साथ वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी शेफ केएन विनोद भी मौजूद थे। खुद भारतीय भोजन के बड़े प्रशंसक योसेस ने कपूर और विनोद को व्हाइट हाउस की पूरी किचिन का भ्रमण करवाया। उन्होंने साथ ही इन लोगों को प्रथम महिला मिशेल ओबामा के किचिन गार्डन का भी दौरा करवाया। दो मशहूर भारतीय रेस्तरां इंडीक और इंडीक हाइट्स में भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखने कई बार जा चुके योसेस ने अमेरिका और व्हाइट हाउस में भारतीय भोजन की लगातार बढ़ती लोकप्रियता पर लंबी चर्चा की। कपूर ने राष्ट्रपति और प्रथम महिला के लिए ‘हाउ टू कुक इंडियन’ की प्रतियां योसेस को दीं। कपूर ने इस सम्बंध में कहा कि यह बहुत शानदार अनुभव था। उन्होंने इस दौरे को जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय भोजन की लोकप्रियता बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है। जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हाइट हाउस आए थे तो मेन्यू में भारतीय भोज का होना समझ में आता है लेकिन भारतीय भोजन को अन्य तरीकों में भी पेश किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:21 AM
पशु प्रजनन क्षेत्र की अकार्यशील संस्थाएं स्थापित कर 9.55 करोड़ डुबाए

पटना। करोड़ों रुपए के चारा घोटाले के लिए पूर्व में चर्चित रहे बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को ढिलाई पर ऐतराज जाहिर करते हुये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विभाग ने पशु प्रजनन क्षेत्र की अकार्यशील संस्थाएं स्थापित कर कर्मचारियों के वेतन आदि से सरकारी खजाने का 9.55 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिया। सिविल कार्य की सरकारी विभागों के एकीकृत लेखा परीक्षा में सीएजी ने कहा है कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने 2007-11 के दौरान पटना एवं बक्सर के डुमरांव में पशु प्रजनन प्रक्षेत्र, पटना में फ्रोजेन सीमेन बैंक जैसे अकार्यशील संस्थाएं स्थापित की और कर्मचारियों के वेतन आदि मद पर 9.55 करोड़ रुपए व्यय कर दिए। सीएजी का कहना है कि व्यय 9.55 करोड़ रुपए का हुआ और परिणाम कुछ खास नहीं आया। लेखा परीक्षा के अनुसार पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पटना में 650 और डुमरांव में 450 पशुओं की क्षमता थी लेकिन आलोच्य अवधि में क्रमश: 29 एवं 30 पशु ही पाले जा रहे थे। इन प्रक्षेत्रों के कर्मचारियों के वेतन आदि पर 7.16 करोड़ रुपए जबकि पटना में स्थापित फ्रोजेन सीमेन बैंक में वेतन आदि पर 2.39 करोड़ रुपए का व्यय कर किया गया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा है कि 2007-11 के दौरान पटना फ्रोजेन सीमेन का उत्पादन भी नहीं हुआ जबकि कर्मचारियों को 2.39 करोड़ रुपए का वेतन आदि प्राप्त हुआ। विभाग ने इतनी उपेक्षा दिखाई की बेकार कर्मियों की समीक्षा भी नहीं की गई और जरूरतमंद कार्यालयों में भी उनके स्थानांतरण पर विचार नहीं किया गया। कैग ने कहा है कि 2008-11 के दौरान पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान की उपलब्धि नगण्य रही जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पशुओं के आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन को महत्वाकांक्षी लक्ष्य बताया है। बिहार पशु संसाधन विकास एजेंसी फ्रोजेन सीमेन के उत्पादन में विफल रहा।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:21 AM
उत्तरी कोरिया रॉकेट प्रक्षेपण के लिए तैनात

तोंगछांग री। उत्तर कोरियाई अंतरिक्ष अधिकारियों ने लंबी दूरी के रॉकेट को विवादास्पद प्रक्षेपण के लिए प्रक्षेपण स्थल पर तैनात कर दिया है। उत्तर कोरिया पहले ही मिसाइल गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय दबाव के खिलाफ जाकर इस प्रक्षेपण को अंजाम देने की प्रतिबद्धता जता चुका है। एपी समेत कुछ विदेशी संवाद समितियों को उत्तर कोरिया के उत्तर पश्चिम में सोहेई सेटेलाइट स्टेशन पर चल रही प्रक्षेपण तैयारियों की झलक देखने की अनुमति दी गई। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने तीन स्तरीय रॉकेट की मदद से पर्यवेक्षण सेटेलाइट के प्रक्षेपण की योजना का ऐलान किया था। उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि वह देश के संस्थापक किम इल सुंग की 100वीं जयंती के मौके पर मध्य अप्रेल में इस सेटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा। अमेरिका, जापान, ब्रिटेन तथा अन्य पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया से इस प्रक्षेपण को रद्द करने की अपील की थी और साथ ही चेतावनी दी थी कि लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के साथ ही उत्तर कोरिया द्वारा किए गए वादे का उल्लंघन होगा। उत्तर कोरिया लगातार कह रहा है कि यह प्रक्षेपण वैज्ञानिक उपलब्धियों को हासिल करने के मकसद से है जिससे देश की गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:22 AM
गृह सचिव स्तर की वार्ता के लिए भारत ने पाकिस्तान से मांगी 22 मई के बाद की तारीख

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से दोनों देशों के गृह सचिवों के बीच बैठक के लिए 22 मई के बाद की कोई तारीख मांगी है । संसद का बजट सत्र 22 मई को संपन्न हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान को सूचित किया है कि गृह सचिव आरके सिंह के लिए 16 अप्रेल को इस्लामाबाद जाना संभव नहीं है क्योंकि आंतरिक सुरक्षा पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक उसी दिन नई दिल्ली में हो रही है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने संसद सत्र के बाद ताजा तारीख देने के लिए कहा है। पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने 16 अप्रेल को गृह सचिव स्तर की वार्ता की संभावित तारीख बताई थी। यह बैठक इस्लामाबाद में होनी है लेकिन मुख्यमंत्रियों की बैठक भी इसी दिन होने के कारण आरके सिंह का पाकिस्तान जाना संभव न होगा। मुख्यमंत्रियों की बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय कर रहा है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को लाहौर में कहा था कि इस बात पर सहमति बनी है कि पाकिस्तान और भारत के गृह सचिव 16 अप्रेल को बैठक करेंगे। सचिवों की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को नया आयाम देने की कोशिश होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सम्मान में दोपहर भोज दिया था। विदेश सचिव राजन मथाई ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने जब मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई और लश्कर-ए-तय्यबा संस्थापक हाफिज सईद की गतिविधियों के बारे में चर्चा की तो जरदारी ने कहा कि सईद पर आगे और बातचीत की आवश्यकता है और चूंकि दोनों देशों के गृह सचिवों की बैठक जल्द होने जा रही है, तो उसमें इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा। पिछले महीने सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी से सोल में परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक के दौरान अलग से मुलाकात की थी । इससे पहले भारत ने गृह सचिव स्तर की वार्ता का प्रस्ताव 22 और 23 दिसंबर को किया था लेकिन घरेलू राजनीतिक हालात के चलते उस समय पाकिस्तान इस बैठक के लिए राजी नहीं हो पाया था। आरके सिंह और पाकिस्तान के गृह सचिव के सिददीक अकबर के बीच यह पहली बैठक होगी। इससे पहले पूर्व गृह सचिव गोपाल के पिल्लै और पाकिस्तान के पूर्व गृह सचिव कमर जमां चौधरी की मार्च 2011 में नई दिल्ली में बैठक हुई थी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:23 AM
गुजरात विस चुनाव से पहले साइबर जंग

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से आठ महीने पहले साइबर जगत राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विरोधियों के बीच जंग का मैदान बन गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ट्विटर, ब्लाग, ईमेल, वेबसाइट, वीडियो अपलोड करने वाली साइटें और सभी संभव इंटरनेट माध्यमों का इस्तेमाल इंटरनेट इस्तेमालकर्ताओं विशेष रूप से युवाओं को मोदी की ओर आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस सहित उनके अन्य विरोधी भी साइबर माध्यमों में मोदी की ओर से उठाए जाने वाले सभी कदमों का जवाब देने में पीछे नहीं रहना चाहते। इसके साथ ही मोदी का विरोध करने वाले कुछ गैर सरकारी संगठन भी उनके खिलाफ इंटरनेट पर चलाए जाने वाले अभियान में शामिल हैं। दोनों पक्षों के बीच ताजा मुकाबले का मुख्य बिंदु टाइम पत्रिका की ओर से 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची चुनने के लिए कराया गया आनलाइन सर्वेक्षण रहा। पत्रिका ने मोदी के साक्षात्कार के बाद उन्हें शीर्ष 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची के लिए नामांकित करने के बाद उनका नाम मतदान के लिए डाल दिया। मोदी पहले कुछ दिनों तक सकारात्मक मतों के मामले में आगे रहे लेकिन उसके बाद उनके विरोधी सक्रिय हुए और उन्हें सबसे अधिक नकारात्मक मत मिले। 256792 सकारात्मक मतों के साथ वह अभी भी तीसरे स्थान पर हैं लेकिन उन्हें 266684 नकारात्मक मत मिले हैं जो कि सकारात्मक मतों से अधिक हैं। अंतिम परिणामों की घोषणा टाइम पत्रिका की ओर से 17 अप्रेल को की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को वर्ष के शीर्ष प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान दिलाने के लिए उनके समर्थक जो कर रहे थे वह वास्तव में इंटरनेट की हेराफेरी थी। यह वास्तविक मत नहीं थे क्योंकि हमें पता था कि उनके समर्थक हेरफेर कर रहे हैं। इसलिए उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ मत दिए क्योंकि उन्हें गुजरात में चीजों की हकीकत का पता चल गया। दोशी ने साइबर जगत में मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की तैयारियों पर कहा कि नए प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाड़िया के कार्यभार संभालने के बाद हमने एक सूचना प्रौद्योगिकी इकाई को सक्रिय कर दिया है जो कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक कार्य करता है। इसका कार्य साइबर जगत में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार का मुकाबला करना है। दोशी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी इकाई की निगरानी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाड़िया करते है। इकाई को सोशल नेटवर्किंग साइटों का अधिकतम इस्तेमाल करने, नेताओं के भाषणों को यूट्यूब पर डालने तथा मोदी तथा भाजपा के बारे में नकरात्मक खबरों को अधिक से अधिक लोगों को ईमेल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हमने हाल में गुजरात कांगे्रस की वेबसाइट को पुन: जारी किया है जिसमें मोदी के 10 वर्ष के कुशासन के नकारात्मक बिंदुओं को रेखांकित किया गया है। हमने जिला स्तर पर मोदी के प्रचार का जवाब देने के लिए जिला सूचना प्रौद्योगिकी इकाइयां स्थापित की हैं। गुजरात भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता जगदीश भावसार ने कहा कि मोदी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए हाल में अपनी वेबसाइट नरेंद्रमोदीडाटइन को नया स्वरूप दिया है। अब वेबसाइट और अधिक जीवंत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के युवाओं तक पहुंच बनाने के लिए ईमेल, वेबसाइटों और ब्लागों के जरिए वेबसाइट का अधिक इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:23 AM
अरूणाचल में भूस्खलन से सड़क संपर्क प्रभावित

इटानगर। अरूणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिले में भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क पिछले कई दिन से ठप है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण छह अप्रेल से ऐनिनी रोइंग रोड शेष राज्य से कट गया है। उन्होंने बताया कि देवपानी नदी पर बना पुल पिछले दिसंबर में बह जाने के बाद से अभी तक फिर से नहीं बनाया जा सका है। सीमा सड़क संगठन ने सड़क संपर्क बहाल करने के लिए अपने लोगों को काम पर लगाया है। सूत्रों ने बताया कि कई स्थानों पर भारी भूस्खलन को देखते हुए सड़क संपर्क बहाल करने में कुछ समय लग सकता है। उपायुक्त अबू त्यांग खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सड़क संपर्क तत्काल बहाल कराने के लिए संबंधित प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:24 AM
रूस भेज सकता है सीरिया में पर्यवेक्षक

मास्को। रूस ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना के क्रियान्वयन पर निगरानी वाले विश्व निकाय के मिशन के तहत अपने पर्यवेक्षक सीरिया भेज सकता है। रूस के उप विदेश मंत्री गेन्नाडी गातिलोव ने कहा कि मिशन के क्रियाकलापों पर अभी चर्चा चल रही है। रूस और चीन अपने पुराने मित्र के खिलाफ लाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को दो बार वीटो कर चुके हैं। चीन ने लेकिन अन्नान के संघर्ष विराम प्रस्ताव का समर्थन किया है और सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद से अनुरोध किया है कि वह पहले कदम के तहत शहरों से अपने बल वापस बुला लें।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:24 AM
भारत महिला अर्धसैनिक पाइप बैंड का गठन करने वाला पहला देश

नई दिल्ली। महिला अर्धसैनिक पाइप बैंड के गठन के मामले में भारत ने दुनिया के बाकी देशों को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है। सीआरपीएफ की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान पूरी तरह से महिलाओं की भागीदारी वाले मेजर आॅफ पाइप्स नाम के इस बैंड ने अपना पहला प्रदर्शन किया। सीआरपीएफ की ओर से आयोजित वीरता दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मेजर आॅफ पाइप्स की कमांडर सब-इंस्पेक्टर दर्शना कुमारी को प्रतीकात्मक पाइप मेस भेंट किया। अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में शामिल होने के बाद 23 सदस्यीय इस बैंड ने अपने संगीत की धुन छेड़ी और मंत्री को पारंपरिक सलामी दी। इसके बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक के विजय कुमार ने बैंड की तारीफ के पुल बांधे। बैंड में शामिल महिलाएं सीआरपीएफ की अलग-अलग बटालियन से चुनी गई हैं । बैंड विशेषज्ञों की ओर से उन्हें कुछ महीनों का कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद यह बैंड नियमित प्रदर्शन कर सकेगा।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:25 AM
महारानी ने कैमिला को दिया शीर्ष महिला का रैंक

लंदन। ब्रिटिश महारानी ने प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला को शाही विक्टोरियाई पदानुक्रम में शीर्ष रैंक पर नियुक्त किया है। बकिंघम पैलेस ने बताया कि राजवंश के प्रति उनकी निजी सेवाओं के मद्देनजर उन्हें यह रैंक दिया गया है। इस घोषणा से महारानी का अपने पुत्रवधू के प्रति स्नेह जाहिर होता है। कैमिला ने प्रिंस चार्ल्स से नौ अप्रेल 2005 को शादी की थी। गौरतलब है कि विवादास्पद सम्बंध के बाद एक सादे समारोह में उनकी शादी हुई थी।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:25 AM
मेघालय से खत्म हो रहे हैं पवित्र ग्रोव

शिलांग। मेघालय में जैव-विविधता के अहम ठिकानों के तौर पर मशहूर 0.1 से 1200 हेक्टेयर तक के इलाके में फैले छोटे-छोटे जंगल सदियों से मेघालय के लिए खास रहे हैं लेकिन गरीबी, सांस्कृतिक बदलाव और पलायन की वजह से ये खत्म होते जा रहे हैं। स्थानीय खासी जनजाति इन जंगलों को पवित्र ग्रोव मानती है। पवित्र ग्रोव में कुछ तो ऐसे हैं जिनके बीच से छोटी-छोटी जलधाराएं निकलती हैं। हालांकि, इनके मालिकों की गरीबी की वजह से उन्हें पेड़ों और यहां पाए जाने वाले अन्य संसाधनों की अनोखी किस्मों को बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जनजातीय प्रमुखों की महापरिषद के अध्यक्ष जेएफ खारशिंग ने कहा कि ऐसे सैकड़ों जनजातीय वंश हैं जिनके जंगलों का दस्तावेजीकरण नहीं हुआ है और बुरी आर्थिक परिस्थितियों और अनियोजित मानव गतिविधियों के कारण ये खत्म हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:26 AM
भारत के करीब आने की चीन की कूटनीति फलदाई

बीजिंग। चीन के आधिकारिक अखबार में लिखे लेख में यहां कहा गया कि भारत के करीब आने की चीन की कूटनीति आपसी सहयोग के मामले में फलदाई है लेकिन नई दिल्ली की लंबी दूरी वाली अग्नि पांच मिसाइल प्रक्षेपित करने की योजना के बीच सभी शंकाओं को दूर करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। राष्ट्रपति हू जिंताओ की उत्तर कोरिया, भारत और कंबोडिया की हाल की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए ‘चाइना डेली’ में लिखे गए लेख में कहा गया कि उनकी नई दिल्ली और नोम पेन्ह की यात्रा विशेषकर फलदाई साबित हुई। ‘चार्म डिप्लोमेसी बियर्स फू्रट’ शीर्षक से लिखे गए लेख में कहा गया कि नई दिल्ली में चौथे ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हू जिंताओ ने वैश्विक शासन और सतत विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चीन के रुख को स्पष्ट किया। इसमें कहा गया कि निश्चित रूप से चीन और भारत सीमा विवाद के बावजूद कई क्षेत्रों में समान हित साझा करते हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:26 AM
बाढ़ आने से पहले ही मिल सकेगी चेतावनी

गुवाहाटी। असम में बार-बार आने वाले सैलाब से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए केंद्र सरकार एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रही है जिससे बाढ़ आने से पहले ही इस बाबत चेतावनी दे दी जाएगी। इससे राज्य को किसी संभावित घटना से निपटने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने यहां कहा कि असम में बाढ़ की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए हम एक ऐसी चेतावनी प्रणाली पर विचार कर रहें हैं, जिससे बाढ़ आने से पहले ही सूचना दी जा सके । इस प्रणाली के लिए पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र असम के लखीमपुर जिले में एक पायलट परियोजना संचालित कर रहा है। रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने असम और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की चेतावनी देने वाली प्रणाली के लिए योजना आयोग से 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) के दौरान धनराशि के आवंटन की गुहार लगाई है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:26 AM
पाक ने भारत की पेशकश का स्वागत किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सियाचिन हिमस्खलन त्रासदी के कारण बर्फ में दबे उसके सैनिकों को बाहर निकालने में मदद की भारत की पेशकश का स्वागत किया है। पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो न्यूज की खबर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि राष्टñपति आसिफ अली जरदारी की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत में गियारी सेक्टर में हुई इस त्रासदी में मदद की पेशकश की गई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं की बातचीत में शनिवार को हुई इस त्रासदी और उसमें दबे पाकिस्तानी सैनिकों को निकालने के लिए चल रहे बचाव कार्य का भी जिक्र हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान वहां जारी बचाव अभियान में मदद की भारत की पेशकश की प्रशंसा करता है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:27 AM
चीन ने जरदारी की यात्रा पर खुशी जाहिर की

बीजिंग। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच हुई बैठक पर चीन ने खुशी जाहिर करते हुए आज कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति की दिन भर की यात्रा के दौरान सिंह और जरदारी के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेमीन ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता और सहयोग के जरिए सम्बंधों में सुधार को देखकर चीन खुश है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देश दक्षिण एशिया की बड़ी ताकत हैं जो क्षेत्र में शांति और स्थायित्व में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन पाकिस्तान से छह उयगुर चरमपंथियों को वापस करने को कहेगा, लियू ने सवाल टालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों का जिक्र किया। लियू ने कहा कि हमने अपना रुख बता दिया है। पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में सबसे आगे खड़ा है और उसने इस दिशा में सकारात्मक योगदान और बलिदान दिया है। लियू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कोशिशों का समर्थन करना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ जंग में उसका सहयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले साल काशगन की स्थानीय सरकार ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि क्षेत्र में जिन्होंने हमला किया है उन्हें उस देश के शिविरों में प्रशिक्षण मिल रहा है।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:27 AM
जरदारी की अजमेर यात्रा चरमपंथ के खिलाफ संदेश : अमेरिका

वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के संदर्भ में अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इससे बेशक कुछ हासिल नहीं हुआ हो लेकिन इससे कुछ अच्छे संकेत मिले और अजमेर में उनका ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाना इस्लामी चरमपंथ के लिए एक संदेश है। लॉस एंजिलिस टाइम्स ने दिल्ली से भेजे गए एक समाचार में कहा है कि किसी उपलब्धि की घोषणा नहीं की गई, लेकिन दोनों पक्षों ने विश्व की सर्वाधिक खतरनाक सीमाओं पर तनाव कम करने के संकेत के रूप में इस बैठक की सराहना की है। दैनिक ने कहा कि रविवार का दौरा एक बड़ा संकेत था, बेशक इससे कुछ हासिल नहीं हुआ हो। लॉस एंजिलिस टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और द न्यूयार्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जरदारी की ओर से पाकिस्तान की यात्रा के लिए दिए गए निमंत्रण का विशेष उल्लेख किया है। न्यूयार्क टाइम्स ने कहा है, कि अब सवाल यह है कि सिंह कितनी जल्दी पाकिस्तान जा पाएंगे, जो ऐसी यात्रा होगी जिसे बहुत से विश्लेषक किसी बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि के लिए मददगार मानते हैं। अखबार ने लिखा है, करीब आठ साल पहले पद संभालने के समय से ही मनमोहन सिंह पाकिस्तान जाने की अक्सर इच्छा व्यक्त करते रहे हैं, लेकिन देश के राजनीतिक कारणों और देशों के बीच तनावपूर्ण सम्बंधों की वजह से वह अब तक पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि यदि कुछ भी हासिल नहीं हुआ हो तब भी राजस्थान के अजमेर में सूफी संत की दरगाह पर जरदारी जियारत से इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ एक संदेश जाता है। अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान में आत्मघाती बम हमलावर अपने इस आतंकी विचार के प्रसार के लिए बार-बार सूफी संतों की दरगाहों पर श्रद्धालुओं को निशाना बनाते रहे हैं कि ये स्थल इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। सूफीवाद के लिए काम करने वाले भारतीय कार्यकर्ता सलीम महाजन के हवाले से कहा गया, जब हर जगह कट्टरपंथियों के हावी होने की आशंकाएं हैं तो ऐसे समय इस तीर्थस्थल पर आना पाकिस्तानी राष्ट्रपति का एक साहसिक कदम है। उन्होंने कहा, वह इस्लाम की सहिष्णुता और भाईचारे की भावना के बारे में अच्छा संकेत भेज रहे हैं।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:28 AM
जरदारी को मेजबान का इशारा, अभी करनी होगी और मेहनत : पाक मीडिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि भारत की ‘निजी आध्यात्मिक यात्रा’ पर गए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का दौरा मेजबान देश के इस इशारे के साथ संपन्न हुआ कि ‘‘हिंदुस्तान का दिल जीतने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी।’’ पाकिस्तानी मीडिया ने हालांकि यह भी लिखा कि इस यात्रा से दोनों पक्षों के बीच 26-11 के मुम्बई हमलों की जांच जैसे विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के लिए मंच तैयार होना चाहिए। सभी पाकिस्तानी अखबारों के पहले पन्ने पर आज मुस्कुराते हुए जरदारी की वह तस्वीर छपी है जिसमें वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हाथ मिला रहे हैं। राष्ट्रपति की रविवार की एक दिवसीय भारत यात्रा के दौरान सिंह के साथ उनकी मुलाकात के बारे में प्रकाशित रिपोर्टों में कहा गया है कि भारतीय नेता ने जरदारी का पाक दौरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दूसरी ओर जरदारी ने पाकिस्तान की धरती पर बसे आतंकवादियों के खिलाफ अधिक कार्रवाई की भारत की मांग पर हामी भरी है। दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने शीर्षक में लिखा है, जेयूडी के साये में, सिंह ने स्वीकार किया पाक का न्यौता। उधर प्रभावशाली डॉन दैनिक ने अपनी रिपोर्ट का शीर्षक लगाया है, प्यार पाने के लिए मेहनत करो, दिल्ली में जरदारी को सबक। जरदारी की यात्रा पर द डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रपति ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत से पहले लजीज भोज का लुत्फ उठाया लेकिन उनकी भारत की एक दिवसीय निजी यात्रा मेजबान के इस इशारे के साथ संपन्न हुई कि भारत का प्यार पाने के लिए अभी उन्हें और मेहनत करनी होगी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिंह ने जरदारी का पाक यात्रा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है लेकिन साथ ही नई दिल्ली ने अपनी यह मांग दोहराई है कि इस्लामाबाद 2008 के मुम्बई हमले के दोषियों को सजा दे जो जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की ओर साफ इशारा है। दी न्यूज ने ‘एक निजी यात्रा’ शीर्षक वाले अपने संपादकीय में लिखा है कि पिछले सात सालों में पाकिस्तान के किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली भारत यात्रा थी। साथ ही यह भी लिखा है कि ऐसे दो देशों के नेताओं के बीच मुलाकात का इंतजाम कराना आसान नहीं था जो सामान्य तौर पर अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक आयोजनों के दौरान ही हाशिये पर आपसी बातचीत कर लेते हैं। संपादकीय में लिखा गया है कि यह यात्रा पिछले साल दोनों देशों के व्यावसायिक समुदायों के बीच काफी सतर्कता के साथ शुरू हुए कारोबारी रिश्तों का दायरा व्यापक करने के मकसद से की गई जो आपसी विश्वास बहाली उपायों को मजबूती प्रदान करने का हिस्सा है। हालांकि इसका स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया था। द न्यूज और पाकिस्तान टुडे ने अपने संपादकीयों में जरदारी की इस यात्रा पर आए खर्च को लेकर देश की भीतर हो रही आलोचना को भी जगह दी है।
मीडिया ने लिखा है, अति महत्वाकांक्षी होने का प्रयास करने के बजाय सरकार ने सतर्कता से व्यापार और नियमित उच्च स्तरीय बैठकों के माध्यम से इंच दर इंच आगे बढ़ते हुए शांति की ओर छोटे-छोटे कदम उठाए। इसमें लिखा गया है कि सिंह के साथ जरदारी की बैठक इस बात का एक और संकेत है कि दोनों देश स्थाई शांति स्थापित करने की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं और दोनों देश भाग्यशाली हैं कि दोनों के पास ऐसे नेता हैं जो शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चारों ओर खतरा नहीं मंडरा रहा है। द न्यूज और पाकिस्तान टुडे ने लिखा है कि जरदारी के साथ एक विशाल प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर गया जिसमें उनका बेटा तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल हैं जो किसी सरकारी पद पर नहीं होते हुए भी इस दौरे में शामिल थे। मीडिया ने लिखा है कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल का आकार और उसकी आवाजाही पर हुआ खर्च कुछ सवाल खड़े करता है कि क्या वास्तव में यह ‘निजी’ यात्रा थी। द डेली टाइम्स ने ‘आध्यात्मिक यात्रा’ शीर्षक वाले संपादकीय में लिखा है कि जरदारी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने का मंच तैयार होना चाहिए जिनमें मुम्बई हमलों की जांच तथा नदी जल बंटवारे का मुद्दा भी शामिल है। पाकिस्तान टुडे, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून और डेली टाइम्स ने लिखा है कि जरदारी की यात्रा की पूर्व संध्या पर सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन में 124 पाकिस्तानी सैनिकों समेत 135 लोग दब गए हैं। मीडिया ने आह्वान किया है कि दुनिया के सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सर्द युद्ध क्षेत्र को सेना मुक्त किया जाना चाहिए। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने संपादकीय में पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करते हुए लिखा है कि उसने बड़े शानदार तरीके से 26-11 के मुम्बई हमलों के बाद क्षतिग्रस्त हुए सम्बंधों में सुधार किया, जबकि युद्ध सामने नजर आ रहा था।

Dark Saint Alaick
10-04-2012, 01:29 AM
इमरान ने जरदारी, बिलावल की निंदा की

इस्लामाबाद। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल की औचक भारत यात्रा की निंदा की। इमरान ने सियाचिन सेक्टर में बर्फीले तूफान में 135 सैनिकों के लापता होने के बीच जरदारी और बिलावल की भारत यात्रा के समय पर सवाल उठाया। इमरान ने सत्तारूढ़ पीपीपी के उभरते नेता बिलावल भुट्टो पर विशेष तौर पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 23 वर्षीय नेता को देश के लोगों की भावनाओं की समझ नहीं है। भुट्टो परिवार के उभरते राजनीतिक स्टार माने जाने वाले बिलावल की निंदा करते हुए इमरान ने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को माफ नहीं करेगी जो देश और इसके प्रतिष्ठानों का कोई सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने जरदारी और उनके बेटे पर आरोप लगाया कि उन्हें यह नहीं पता कि देश के साथ कैसे खड़े हुआ जाता है। उन्होंने कहा कि बिलावल को पाकिस्तान की जनता की दिक्कतों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह ढंग से उर्दू तक नहीं बोल पाते हैं।
गौरतलब है कि मीडिया में कुछ स्तंभकारों ने सियाचिन सेक्टर में पाकिस्तान सेना के बटालियन मुख्यालय के बर्फीले तूफान के चपेट में आने के बावजूद एक दिन बाद जरदारी के भारत के निजी दौरे पर जाने के फैसले पर सवाल उठाए थे। पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले युद्ध से सम्बंध विच्छेद करेगी। उन्होंने कहा कि इस जंग की वजह से बड़ी संख्या में पश्तूनों की जान गई और पाकिस्तान की हालत खस्ता हुई।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:37 AM
अलकायदा ने यमन में फिर बनाया सैनिकों को निशाना, आठ जवान मरे

सना। यमन के अशांत पूर्वी मारिब प्रांत में अलकायदा के आतंकवादियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सेना को निशाना बनाते हुए एक अस्थाई सैन्य चौकी पर हमला कर दिया जिसमें सुरक्षा बल के आठ जवानों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए। दो दिनों के हमलों में 72 लोग मारे जा चुके हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने हादरामावत मार्ग पर सूनसान जगह पर स्थित इस चौकी पर हमला करके सुरक्षा बल के जवानोंको हताहत कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के ही स्वचालित हथियारों से चौकी पर हमला कर दिया। देश में पिछले करीब एक वर्ष तक चले विद्रोह का फायदा उठाकर अलकायदा ने देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस विद्रोह के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। लोडार कस्बे में सोमवार को सेना और अलकायदा आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई जिनमें 40 आतंकवादी तथा 14 सेना के जवान शामिल थे। अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन अंसार अल शर्रियत ने अबयान प्रांत में तड़के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया था सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 18 आतंकवादियों को मार गिराया था। वायुसेना ने इसके बाद आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए थे। इस कार्रवाई में नौ सैनिकों और उनका साथ दे रहे एक कबाइली लड़ाके की भी मौत हो गई थी। अलकायदा और सेना के बीच हुए ताजा संघर्ष से देश के नए राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर अल हादी के ल्एि समस्याओं के एक नए दौर की शुरुआत हो गई है। हादी ने सालेह की सत्ता से विदाई के बाद अलकायदा का सफाया करने के आव्हान के साथ ही अपना पद ग्रहण किया था। हादी द्वारा सत्ता संभालने के कुछ ही दिन बाद हुए कई हमलों में100 सैनिकों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:37 AM
भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के लिए चीन कर रहा है कड़ी मेहनत

बीजिंग। चीन सरकार द्वारा संचालित एक अखबार ने मंगलवार को कहा कि अंदर से हो रही आलोचनाओं के बावजूद भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के लिए चीन कड़ी मेहनत कर रहा है और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की नई दिल्ली यात्रा पर प्रसन्नता की अभिव्यक्ति खाली राजनयिक भाव प्रदर्शन नहीं है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी संचालित ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा कि चीन दीर्घकालीन प्रतिद्वंद्वियों के बीच शांति को प्रोत्साहित करने के प्रयासों सहित शांतिपूर्ण विकास के प्रति कटिबद्ध रहा है। इसने यह भी कहा कि चीन आंतरिक आलोचना के बावजूद इस नीति को अपना रहा है । इसने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच पिछले हफ्ते नई दिल्ली में मुलाकात पर चीन की प्रसन्नता की अभिव्यक्ति महज राजनयिक भाव प्रदर्शन नहीं है। लेख में आंतरिक आलोचना का विवरण नहीं दिया गया है। चीन पाकिस्तान का दीर्घकालीन सहयोगी रहा है और चीनी प्रतिष्ठान में भारत को सामरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है। क्योंकि चीन ने पिछले कुछ वर्षों में व्यापारिक और राजनीतिक मोर्चों पर भारत के साथ अपने सम्बंध सुधारे हैं और यह पाकिस्तान को बेचैन करने के लिए काफी था, यह पहली बार है जब चीनी दैनिक ने इस तरह की आलोचना का जिक्र किया है। लेख में कहा गया है कि भारत-पाक सम्बंधों में सुधार के चीनी प्रयासों के बावजूद पश्चिम द्वारा पैदा की गई तथाकथित चीनी खतरे की नीति के चलते कुछ पड़ोसी देशों ने आंखों पर पट्टी बांध ली है और वे चीन के खिलाफ कट्टर रुख अख्तियार कर रहे हैं। इसमें कहा गया कि भारत इसका एक उदाहरण है। इसने इन खबरों की ओर इशारा किया कि भारत क्षेत्र में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है जिससे विश्लेषकों की चिंता बढ़ गई है कि यह अपने उत्तरी पड़ोसी के साथ हथियारों की दौड़ में शामिल हो रहा है। इसने बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच घनिष्ठ सैन्य सम्बंधों का जिक्र किए बिना कहा कि अब अगर चीन के नीतिकार पश्चिम से किसी नीति सलाहकार की सेवाएं लें तो कुछ इस तरह की सलाह मिलेगी कि भारत को प्रताड़ित करने के लिए पाकिस्तान को प्रोत्साहित कर या समर्थन देकर भारत की शत्रुता का जवाब दिया जाए और उसका ध्यान इस बात से हटाया जाए कि वह अपनी सेना को चीन पर केंद्रित करे। अखबार का कहना ह ैकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका इस ‘‘कला’’ में माहिर है क्योंकि यह विश्वभर में एक देश को दूसरे देश के खिलाफ खड़ा कर रहा है। इस तरह अमेरिका अपनी भूराजनीतिक श्रेष्ठता और साथ ही हथियारों की बिक्री से अपना लाभ सुनिश्चित कर चुका है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:38 AM
भाजपा ने मोदी सहित चार के नाम किए तय

नई दिल्ली। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित चार नामों को मंगलवार को अंतिम रूप दिया। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली के अलावा चुनाव समिति के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। मोदी के अलावा पार्टी ने मंगल पांडे, लाल बाबू प्रसाद और सत्येंद्र कुशवाह के नाम तय किए हैं। बिहार विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है और चुनाव आयोग ने नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रेल को जारी की गई थी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अप्रेल है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अप्रेल तय की है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:38 AM
आईएएफ कमांडरों का सम्मेलन आज

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी बुधवार को कमांडर सम्मेलन में सेवा की दौरान चुनौतियों की समीक्षा और अपनी आधारभूत संरचना के आधुनिकीकरण पर चर्चा करेंगे। एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन की अध्यक्षता में सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री एके एंटनी करेंगे। सम्मेलन में लड़ाकू विमानों के हादसों की दर को कम करने आदि प्रासंगिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:39 AM
इतालवी नौसैनिकों ने किया बेरेटा राइफलों का इस्तेमाल

कोच्चि। अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाज एनरिका लेक्सी पर सवार इतालवी नौसैनिकों ने भारतीय मछुआरों को मारने के लिए बेरेटा राइफलों का इस्तेमाल किया था। यह घटना केरल तट पर 15 फरवरी को हुई थी जब इतालवी नौसैनिकों ने जलदस्यु होने के कथित संदेह में दो भारतीय मछुआरों को गोली मार दी थी। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट कोल्लम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की जा चुकी है और कोच्चि के पुलिस आयुक्त एमआर अजित कुमार के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) को इसकी एक प्रति हासिल हो गई है। इसने कहा कि दो बेरेटा एआरएक्स 160 राइफलों का इस्तेमाल किया गया जो इटली की सैन मैरिको रेजीमेंट में सेवा में इस्तेमाल की जाती हैं। हथियारों से छेड़छाड़ नहीं की गई और मछुआरों को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों की प्रयोगशाला ने पहचान कर ली। पुलिस द्वारा जब्त किए गए 15 हथियारों में छह बेरेटा राइफलें और दो बेल्जियन एफएन मिनिमी (मिनी मशीन गन) भी थीं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:42 AM
कलाम ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी से अनभिज्ञता जताई

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15563&stc=1&d=1334086946

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में मंगलवार को अनभिज्ञता जाहिर की। डा. कलाम ने यहां एक समारोह में हिस्सा में लेने के बाद संवाददाताओं द्वारा पूछे गए इस प्रश्न पर अनभिज्ञता जाहिर की कि समाजवादी पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा उम्मीदवार बनाने की इच्छुक है। उन्होंने संवाददाताओं की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे इस बारे में आप लोगों से ही जानकारी मिल रही है। बाकी मुझे कुछ मालूम नहीं है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति का अगला चुनाव जुलाई में होना है। राजनीतिक हल्कों में इस पद के लिए डा. कलाम के नाम की चर्चा है। इस बीच सपा की ओर से संकेत मिले हैं कि वह डा. कलाम के नाम पर सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श कर सकती है। डा. कलाम के अलावा इस पद के लिए जिन अन्य नामों की चर्चा चल रही है उनमें उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और ज्ञान आयोग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:43 AM
दार्जिलिंग और जलपाईपुड़ी में हड़ताल

जलपाईगुड़ी। दुआर-तराई संयुक्त कार्य समिति द्वारा आहूत 24 घंटे की हड़ताल से दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में मंगलवार को ट्रेन सेवाएं बाधित हुर्इं और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी के विभिन्न हिस्सों में इंटर सिटी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रोका गया। दुआर-तराई इलाके के बड़े हिस्से के अलावा बागडोगरा और दार्जिलिंग शहर भी इस हड़ताल से आंशिक रूप से प्रभावित हुए। हालांकि अलीपुरद्वार लाइन पर रेल सेवाएं जारी रहीं। कार्य समिति , अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, इन्टक और केपीपी जैसे 26 संगठनों का मंच है। समिति ने गोरखा बहुल क्षेत्रों को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के अंतर्गत लाने के प्रस्ताव का विरोध करने के लिए यह हड़ताल की है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:43 AM
नुपूर की गिरफ्तारी पर रोक हटी

इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड की मुख्य आरोपी उसकी मां नुपूर तलवार की मुश्किलें मंगलवार को उस वक्त और बढ़ गर्इं जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश को वापस ले लिया। उच्च न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह पर रोक वापस ली तथा जांच एजेंसी से मूल पत्रावली देने को कहा। न्यायमूर्ति बीके नारायण ने सीबीआई की अर्जी पर नुपूर तलवार से भी जवाब देने को कहा है। अदालत ने पिछले 18 मार्च को नुपूर तलवार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने अदालत में कहा कि नुपूर तलवार ने गलत तथ्य पेश कर गिरफ्तारी पर रोक का आदेश प्राप्त किया था। इसलिए 18 मार्च को रोक का आदेश वापस लिया जाना चाहिए। न्यायालय ने अपने 18 मार्च के आदेश में कहा था कि नुपूर तलवार यदि एक महीने में सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण करे तो उसकी जमानत अर्जी का जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:44 AM
तस्करी करते आठ आईआरबी कर्मी गिरफ्तार

इंफाल। इफेड्राइन जैसे मादक पदार्थों को म्यामां की तरफ कथित तौर पर तस्करी कर ले जा रहे भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के आठ कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सबस्टांस अधिनियम के तहत गठित एक अदालत ने सोमवार को इन लोगों को जेल भेज दिया। अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों को दो अप्रेल को 42वीं असम रायफल्स बटालियन के कर्मियों ने चंदेल जिले में गिरफ्तार किया। ये लोग तब सीमा पर स्थित मोरेह शहर की ओर मादक पदार्थ ले जा रहे थे। यह शहर इंफाल से 120 किलामीटर की दूरी पर दक्षिण पूर्व में स्थित है। यहां से ये मादक पदार्थ म्यामां में बेचने के लिए ले जाए जा थे। म्यामां में मादक पदार्थों की बहुत मांग है। सूत्रों ने बताया कि तब आईआरबी कर्मी अपनी यूनिफॉर्म में थे और अपने सर्विस रायफल लिए थे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:45 AM
सरकारी कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल यहां विज्ञान भवन में 13 अप्रेल को सार्वजनिक क्षेत्र दिवस के मुख्य समारोह में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के मुख्य कार्याधिकारियों, निदेशकों को संबोधित करेंगी। इस दौरान, राष्ट्रपति प्रशंसा योग्य केन्द्रीय सार्वजनिक कंपनियों को अवार्ड से सम्मानित भी करेंगी। इस अवसर पर भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल और मंत्रालय और स्कोप के शीर्ष अधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के संगठन स्कोप की पहल पर ये कंपनियां 10 अप्रेल से 16 अप्रेल तक सप्ताह भर अपने मुख्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों और इकाइयों में कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर सार्वजनिक क्षेत्र दिवस मनाएंगी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 12:58 AM
टैंक के गोला-बारूद कम होने संबंधी खबरें अफवाह : एंटनी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15564&stc=1&d=1334087860

नई दिल्ली। सेना में कुछ टैंकों के गोला-बारूद की कमी से जुड़ी खबरों को अफवाह करार देते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा है कि कमियां हमेशा लगी रहती हैं, लेकिन देश पहले से कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है। एंटनी ने कहा कि ये सब अफवाह है। मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि देश पूरी तरह तैयार है। अतीत के मुकाबले भारत आज कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कुछ न कुछ कमियां हमेशा रहती हैं और यह भी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि 100 फीसदी जरूरतें पूरी हो जाएंगी और यह भी है कि सारी सेना मोर्चे पर तैनात नहीं है। सबकुछ बहुत विस्तृत है। रक्षा मंत्री उन खबरों पर टिप्पणी कर रहे थे, जिनमें कहा गया था कि सेना के बख्तरबंद रेजीमेंट में सिर्फ चार दिनों का गोला-बारूद बचा हुआ है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे अपने पत्र में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने भी गोला-बारूद की गंभीर कमी का उल्लेख किया था। सेना की तैयारियों के संदर्भ में रक्षा मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाया है। इस पर एंटनी ने कहा कि मैं इस बारे में फैसला करने वाला नहीं हूं। यह मामला स्थाई समिति से जुड़ा हुआ है। रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि सेना सुरक्षा एवं अखंड़ता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मिराज-2000 के बेड़े से विमानों को उड़ान नहीं भरने देने के फैसले से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा कि इस मुद्दे को वायुसेना निपटाएगी। बीते साल दो हादसों के बाद मिराज-2000 के बेड़े से 49 विमानों को खड़ा करने का फैसला किया गया था।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:02 AM
वायुसेना की आधुनिकीकरण योजनाएं पूरी करने में कोई हड़बड़ी नहीं करेंगे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15565&stc=1&d=1334088141

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि वायुसेना की आधुनिकीकरण योजनाओं को पूरा करने में सरकार पूरा सहयोगी करेगी लेकिन कोई हड़बड़ी नहीं की जाएगी क्योंकि आधुनिकीकरण सतत एवं समय खपाने वाली प्रक्रिया है। एंटनी ने वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में कहा कि हमारी सरकार को पता है कि भारतीय वायुसेना को तेज गति से आधुनिक बनाने की जरूरत है, आधुनिकीकरण सतत, समय खपाने वाली प्रक्रिया है इसलिए कोई हड़बड़ी नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि वायुसेना को आवंटित बजट का पूरा उपयोग किया गया। एंटनी ने कहा कि सरकार ने एक विस्तृत खरीद नियम बनाया है इसलिए जब खरीद योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाता है, अन्य योजनाएं मंजूरी की प्रक्रिया या विभिन्न प्रक्रियाओं में होती हैं। उन्होंने रक्षा खरीद के स्वदेशीकरण की आवश्यकता जताई ताकि आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इससे न सिर्फ घरेलू अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी बल्कि अन्य देशों पर अत्यधिक निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की हवाई सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है। नए हथियार और आधुनिक सेंसर शामिल किए जा रहे हैं। वायुसेना की सभी हवाई पटिटयों को चरणबद्ध ढ़ंग से उन्नत बनाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:03 AM
अदालत की अवमानना के मामले में पाक के पूर्व कानून मंत्री ने माफी मांगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व कानून मंत्री बाबर अवान ने अदालत की अवमानना के मामले में मंगलवार को बिना शर्त माफी मांग ली। सुप्रीम कोर्ट मेमोगेट आयोग पर उसके फैसले के खिलाफ एक प्रेस कांफ्रेंस में टिप्पणी करने के लिए अवान के विरूद्ध मामले की मंगलवार को सुनवाई कर रहा था। अवान ने अपने वकीलों से सलाह -मशविरा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने का फैसला किया। अवान के वकील अली जफर ने चार पृष्ठ का माफीनामा अदालत को सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस में की गई टिप्पणी गैर इरादतन थी। उन्होंने अदालत से उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही बंद करने का आग्रह किया। अवान ने न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा से निजी रूप से माफी मांगी और उनसे खासकर मामला बंद करने का आग्रह किया। इससे पहले जफर ने अदालत को बताया कि अवान मेडिकल चेकअप के लिए 17 अप्रेल तक भारत रहेंगे इसलिए चिकित्सा आधार पर उन्हें अदालत के सामने पेश होने से छूट दे दी जानी चाहिए ।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:04 AM
एसआईटी रिपोर्ट में मोदी के खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं हुआ : अदालत

अहमदाबाद। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल को वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के मामले में जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल शिकायत में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा 57 अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। यह बात मंगलवार को एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने कही। अदालत ने दिवंगत कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया को सभी संबंधित दस्तावेजों और रिपोर्ट की प्रतियां 30 दिन के भीतर दिए जाने के लिए भी कहा। सांसद जाफरी की गुलबर्ग सोसायटी दंगे के दौरान मौत हो गई थी। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट एमएस भट्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट की प्रति मांगने वाली याचिकाओं पर अपने आदेश में कहा कि जांचकर्ताओं ने एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है और उन्हें जाकिया की शिकायत में दर्ज किसी आरोपी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। शिकायत में आरोपियों की सूची में मोदी का नाम सबसे ऊपर था। अदालत ने कहा कि एसआईटी के मुताबिक जाकिया की शिकायत में दर्ज 58 लोगों में से किसी के खिलाफ कोई अपराध साबित नहीं हुआ है। अदालत ने कहा कि इसलिए उच्चतम न्यायालय के आदेश तथा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार फरियादी को रिपोर्ट तथा संबंधित दस्तावेजों की प्रति दी जानी है। उन्होंने कहा कि जाकिया को कोई नोटिस देने की जरूरत नहीं क्योंकि उन्होंने पहले ही अदालत से रिपोर्ट की प्रति के लिए गुहार लगाई है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:04 AM
मनमोहन, सोनिया भाग लेंगे सांस्कृतिक केंद्र रजत जयंती समारोह में

पंचकूला। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 13 अप्रेल से यहां शुरू होने वाले सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के रजत जयंती समारोह माटी के रंग का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में राष्टñीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष एवं केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार की प्रमुख सोनिया गांधी तथा केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री कुमारी शैलजा भी भाग लेंगी। इस मौके पर विभिन्न राज्यों के राज्यपालों तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे। सोलह अप्रेल तक चलने वाले इस रजत जयंती समारोह के दौरान जहां देश के विभिन्न राज्यों के 2000 से ज्यादा कलाकार और दस्तकार भाग लेंगे वहीं इस दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिम्बित कर आयोजित किए जाने वाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पवन कुमार बंसल सहित अन्य अतिविशिष्ट व्यक्ति भी पधारेंगे। रजत जयंती के दौरान कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:04 AM
सुरक्षा प्रबंधों पर चिंदबरम ने की उमर और वोहरा से चर्चा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजभवन में केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मंगलवार को राज्य के सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के सामाजिक राजनीतिक विकास पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि करीब एक घंटे तक चली बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के सशक्तिकरण और राज्य के स्थानीय शहरी निकायों के आगामी चुनावों के बारे में भी चर्चा की गई। इससे पहले, नई दिल्ली से आने के बाद चिदंबरम ने माता वैष्णोदेवी के भी दर्शन किए ।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:05 AM
ब्रिक्स के बाद अब मास्को में रिक की बैठक

नई दिल्ली। भारत में ब्रिक्स बैठक की सफलता के बाद अब इस गुट के तीन प्रमुख देश भारत, रुस और चीन 13 अप्रैल को मास्को में अपनी त्रिपक्षीय बैठक में मामलों पर चर्चा करेंगे। तीनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी वाले इस गुट को रिक कहा जाता है। विदेशमंत्री एस एम कृष्णा इस 11 वीं त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे जबकि रुस और चीन की ओर से वहां के विदेशमंत्री इसमें शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार मास्को बैठक में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के परस्पर सहयोग के एजेंडे को आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में सीरिया संकट और ईरान के परमाणु कार्यक्रम और पश्चिम देशों के प्रतिबंधों पर चर्चा होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:10 AM
चिदंबरम ने की जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15566&stc=1&d=1334088378

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की और माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ उनके आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में चिदंबरम ने सुरक्षा स्थिति और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक में आतंकवाद निरोधक मोर्चे पर कई उपायों की समीक्षा की गई जिनमें सीमा पार घुसपैठ, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और आतंकवाद निरोधक अभियानों भी शामिल है। सुरक्षा बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारियों ने बैठक में शिरकत की। नई दिल्ली से मंगलवार सुबह यहां आए गृह मंत्री दर्शन के लिए रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल भी गए। इस बीच, राज्य के कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा ने कहा कि इस साल आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में कमी आई है। साल 2012 के पहले तीन महीनों में आतंकवाद से जुड़ी 26 वारदातें पेश आर्इं जबकि इसी अवधि में पिछले साल 48 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं। उन्होंने कहा कि आम लोगों के मारे जाने के मामले में भी 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:11 AM
‘नीचा दिखाने वाली’ घटना नहीं थी श्रीलंका के खिलाफ भारत का मतदान: चंद्रिका

नई दिल्ली। श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ भारत का मतदान ‘नीचा दिखाने वाली’ घटना थी क्योंकि वह मानती हैं कि इस फैसले के लिए कुछ ‘सही करार देने लायक कारण’ जरूर रहे होंगे। साल 1994 से 2005 तक श्रीलंका की सत्ता पर काबिज रहीं 66 साल की कुमारतुंग ने मौजूदा राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे पर अल्पसंख्यक तमिलों की राजनीतिक शिकायतें दूर करने की दिशा में भारत और दूसरे ‘मित्रवत देशों’ से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। करीब तीन दशक तक लिट्टे की ओर से किए गए खून-खराबे की खुद ही गवाह रहीं कुमारतुंग का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका के खिलाफ भारत के मतदान से दोनों देशों के बीच सम्बंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कुमारतुंग ने कहा कि मैं नहीं मानती कि यह नीचा दिखाने वाली घटना थी। भारत ने हमें लंबे समय से समर्थन दिया है, सिर्फ इसी सरकार को नहीं बल्कि श्रीलंका की कई सरकारों को। भारत काफी समर्थन देता रहा है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:14 AM
वरिष्ठ माकपा नेता वरदराजन का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15567&stc=1&d=1334088837

चेन्नई। वरिष्ठ माकपा नेता तथा केन्द्रीय समिति के पूर्व सदस्य एन वरदराजन का मंगलवार को यहां लंबी बीमारी के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 87 वर्षीय वरदराजन के परिवार में उनकी पत्नी तथा दो बेटे शामिल हैं। तीन बार विधायक रहे वरदराजन पिछले करीब दो-तीन साल से बीमार चल रहे थे। उन्होंने सोमवार को कोझिकोड में संपन्न पार्टी की 20वीं कांग्रेस में हिस्सा लिया था। मंगलवार सुबह उन्होंने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। माकपा की प्रदेश ईकाई के सचिव जी रामाकृष्णन ने वरदराजन के निधन पर शोक जताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति करार दिया है। उनके पार्थिव शरीर को पार्टी के टी नगर कार्यालय में जनता के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया है। पार्थिव शरीर को बुधवार को उनके गृह कस्बे डिंडिगुल ले जाया जाएगा जहां बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता के निधन पर शोक जताया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:15 AM
भारद्वाज की ‘डेढ़ इश्किया’ में होंगी माधुरी

मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने आखिकार विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ साइन कर ली है, फिल्म में वह मुख्य महिला की भूमिका निभाएंगी। माधुरी की भारत वापसी के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह 2010 में बनी विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘इश्किया’ के सीक्वल में विद्या की जगह लेने वाली हैं। हालांकि माधुरी ने उस समय इस बात से इंकार किया था, लेकिन अब इस 44 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर फिल्म साइन करने की पुष्टि की। इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवे सीजन में एक बार फिर जज की भूमिका में नजर आएंगी। माधुरी ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं फिर से काम पर लौट रही हूं। स्टार के लाइफ ओके के सेट पर हूं। मैं डेढ़ इश्किया कर रही हूं। झलक में भी दिखूंगी। आने पर काफी उत्साहित हूं। पूर्व में एक साक्षात्कार में विद्या बालन ने ‘इश्किया’ के सीक्वल में काम करने के सवाल पर कहा था कि पहले भाग में दोनों (नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी) मेरे गांव में मुझसे मिलने आते हैं। अगले भाग में वे कहीं और जाएंगे, निश्चित रूप से वहां वह किसी और से ही मिलेंगे मुझसे नहीं। मैं माधुरी दीक्षित को पसंद करती हूं और मुझे खुशी है कि वह इसके सीक्वल में काम करने वाली हैं। माधुरी की पिछली रिलीज फिल्म आदित्य चोपड़ा की ‘आजा नच ले’ थी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:15 AM
अडल्ट कॉमेडी में भी बनी रहे मासूमियत

मुंबई। ‘क्या कूल हैं हम’ के बाद इसके सीक्वल ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में दोबारा दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे रितेश देशमुख का मानना है कि अडल्ट कॉमेडी में भी एक मासूमियत बनी रहनी चाहिए। इस फिल्म में रितेश एक बार फिर तुषार कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में रितेश एक संघर्षरत डीजे बने हैं जबकि तुषार एक संघर्षरत अभिनेता के किरदार में हैं। अपने उल्टे सीधे कामों से ये दोनों परेशानियों में फंसते हैं और यही स्थितियां दर्शकों को लोटपोट होने के लिए मजबूर कर देती हैं। फिल्म के सीक्वल की पहली झलक के मौके पर रितेश ने कहा कि इस फिल्म में कुछ दृश्य ऐसे हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते कि उनके बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी। फिर भी अपना सर्वश्रेष्ठ काम देने के लिए हमने इसमें मासूमियत बनाए रखी है क्योंकि अडल्ट कॉमेडी की यह अहम जरूरत है। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी की वजह से उन्होंने इसके सीक्वल में काम करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैंने और तुषार ने एक दो पटकथा पढ़ी, लेकिन हमें उनमें कुछ भी रोचक नहीं लगा। तब सचिन यह स्क्र्रिप्ट लेकर आए, जिसमें नयापन था। फिल्म की निर्माता एकता कपूर को भी स्क्रिप्ट पसंद आई। इस फिल्म की स्क्र्रिप्ट ही है, जिसके लिए मैंने इस फिल्म को साइन किया। फिल्म में रितेश और तुषार के अलावा नेहा शर्मा और साराह जेन डियास आदि भी काम कर रहे हैं। वेब पर उपलब्ध फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत कभी खुशी कभी गम की शीर्षक धुन और कुछ दृश्यों के साथ होती है। फिल्म में आगे अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और जया बच्चन रितेश और तुषार की बेसिर पैर की हरकतों पर माथा पीटते नजर आएंगे। इसमें करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के दृश्यों के बारे में रितेश ने कहा कि करण जौहर की अनुमति से ही ऐसा किया गया है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य उनकी फिल्म का मजाक बनाना नहीं है बल्कि लोगों को बताना है कि ‘क्या सूपर कूल हैं हम’ कोई पारिवारिक फिल्म नहीं है। एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म तीन अगस्त से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:18 AM
नई दूरसंचार नीति अगले माह : सिब्बल
3 जी सेवाएं फिलहाल सफल नहीं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15568&stc=1&d=1334089079

कोलकाता। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि 3 जी मोबाइल सेवा अभी देश में सफल नहीं हो सकी है। सिब्बल ने यह भी कहा कि नई दूरसंचार नीति अगले माह घोषित कर दी जाएगी तथा सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स उद्योग के बारे में नई नीति इस माह किसी भी दिन घोषित की जा सकती है। सिब्बल ने एयरटेल की 4 जी सेवा का उद्घाटन करते हुए यहां कहा कि 3जी सेवा अभी उम्मीद के हिसाब से सफल नहीं हुई है। परिचालकों ने बैंडविड्थ (3 जी स्पेक्ट्रम) हासिल करने के लिए भारी-भरकम राशि खर्च की लेकिन वे पैसे की कमी के कारण अभी आवश्यक बुनियादी ढांचा खड़ा नहीं कर सके हैं। 3जी को देश में कुछ साल पहले शुरू किया गया था। इस उद्योग से जुड़े वैश्विक संगठन जीएसएमए के मुताबिक भारत में 3जी ग्राहकों की संख्या करीब-करीब एक करोड़ है जबकि देश में कुल मोबाइल फोन कनेक्शनों की संख्या करीब 90 करोड़ है। सिब्बल ने कहा कि सरकार दूरसंचार के जरिए लोगों के सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है और उसकी भूमिका सिर्फ सुविधा प्रदान करने तक सीमित रही है। उन्होंने कहा कि हम मई में दूरसंचार नीति की घोषणा कर रहे हैं और सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रानिक्स नीति इस महीने ही जारी होगी। एयरटेल द्वारा पेश 4जी एलटीई दूरसंचारन सेवा का के बारे में सिब्बल ने कहा कि यह मूल तौर पर ब्राडबैंड वायरलेस ऐक्सेस (बीडब्ल्यूए) की सुविधा है। उन्होंने कहा कि वास्तविक 4जी सेवा तब आएगी जबकि 700 मेगाहर्ट्ज का बैंडविड्थ उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में हमें यह मिल जाएगा। उन्होंने दूरसंचार परिचालकों से अपील की वे सुरक्षा प्रणाली को अभेद्य बनाएं ताकि सायबर हमलों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नेटवर्क हमारी दूरसंचारन प्रणाली का अभेद्य हिस्सा होना चाहिए। इसके बगैर हमें खतरा रहेगा।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:19 AM
जलवायु परिवर्तन पर संसद में निजी विधेयक

नई दिल्ली। संसद में किसी निजी विधेयक के पारित होने और कानून बनने की संभावना काफी कम होती है, इसके बावजूद एक युवा सांसद जलवायु परिवर्तन पर व्यापक कानून बनाने के लिए अपनी ओर से विधेयक पेश करने की पहल कर रहे हैं। बीजद सांसद केएन सिंह देव संसद के वर्तमान बजट सत्र में निजी विधेयक के तौर पर जलवायु परिवर्तन विधेयक 2012 पेश कर रहे हैं। इस विधेयक में सरकार से जलवायु परिवर्तन जैसे विषय पर सक्रिय पहल करने को कहा गया है। इस विधेयक में जलवायु परिवर्तन पर एक समग्र कानून बनाने की बात कही गई है ताकि उत्सर्जन कम करने के साथ ऊर्जा कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सके। प्रस्तावित विधेयक में ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन कम करने से जुड़े संस्थागत और सैद्धांतिक मुद्दों को एक साथ जोड़ने की बात कही गई है। इसमें बताया गया है कि ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर लक्ष्यों को किस प्रकार से हासिल किया जा सकता है। ओडिशा की बोलनगीर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले देव ने कहा कि यह निजी विधेयक के तौर पर ठोस और समग्र प्रस्तावों से युक्त है जो अन्य देशों के समक्ष भारत को उदाहरण के तौर पर पेश करेगा।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:19 AM
अफ्रीका के पश्चिमी तट पर भूकम्प के तेज झटके

वाशिंगटन। अफ्रीका के पश्चिमी तट पर मंगलवार को भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई। भूकम्प का केंद्र अफ्रीका के पश्चिमी तट पर एसेंशन द्वीप के उत्तर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:22 AM
आत्मघाती हमले में अफगानिस्तान में नौ मरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15569&stc=1&d=1334089318

हेरात (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में मंगलवार को दो आत्मघाती हमलावरों ने अपना वाहन एक स्थानीय सरकारी परिसर में तेजी से घुसा दिया और उसमें विस्फोट कर दिया जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस प्रमुख सैयद आगा सकीब ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस इस कार पर नजर रखे हुए थी। इस कार को दो बार रूकने का संकेत दिया गया लेकिन यह नहीं रूकी। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार पर सवार हमलावरों ने गुजारा जिला परिसर के प्रवेश द्वार में अपना वाहन घुसा कर उसमें विस्फोट कर दिया। यह सड़क हवाई अड्डे से शहर को जोड़ती है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस कार में दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति ने बुरका पहन रखा था। एक हमलावर के परखच्चे उड़ गए और दूसरे व्यक्ति का शव अभी तक वहीं है और उसकी पहनी हुई विस्फोटक जैकेट में अभी तक विस्फोट नहीं हुआ है। पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस हमले में दो पुलिसकर्मी, एक खुफिया अधिकारी और छह नागरिक मारे गए हैं। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि जिस कार में विस्फोट किया गया उसके धातु के टुकड़ों के बीच कम से कम छह शव पड़े हुए थे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:23 AM
सजा पूरी होने के बाद भी पाकिस्तानी कैदियों के जेलों में रहने से न्यायालय आहत

नई दिल्ली। मानसिक रूप से कमजोर पाकिस्तानी कैदियों के सजा पूरी करने के बावजूद भारतीय जेलों में बंद होने पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सरकार से पूछा कि इन लोगों को वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि इन्हें जेलों में रखे रखना हमें पीड़ा देता है। न्यायमूर्ति आरएम लोधा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब दोनों देशों के नेता मिलें तो इस तरह के मामलों पर शीर्ष स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाना चाहिए। पीठ ने अपनी सजा पूरी करने के बावजूद जेल में बंद 21 कैदियों के मामले में यह व्यवस्था दी। इनमें से 16 मानसिक रूप से बीमार हैं और पांच गूंगे बहरे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हाल की भारत यात्रा की ओर संकेत करते हुए पीठ ने सवाल किया कि जब शासनाध्यक्ष मिलते हैं तो इस तरह के मामलों पर क्या शीर्ष स्तर पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। अदालत ने केन्द्र से कहा कि वह तीन सप्ताह के भीतर यह पता लगाए कि इन कैदियों को उनके देश वापस भेजने के लिए क्या किया जा सकता है। न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख दो मई मुकर्रर कर दी। पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिरासत में रखे जाने के दौरान इन कैदियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, लेकिन समस्या यह है कि उन्हें वापस क्यों नहीं भेजा जा रहा है। रूकावट क्या है? उन्हें इस तरह से रखा जाना हमें दुख देता है। न्यायालय ने कहा कि इन मामलों को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वह मानसिक रूप से बीमार हैं और गूंगे बहरे हैं। उन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है। उन्हें कुछ समस्या के कारण जेल में रखा गया है लेकिन अनिश्चित काल के लिए तो नहीं रखा जा सकता। केन्द्र की दलील है कि इन लोगों को उनकी पहचान साबित होने तक वापस नहीं भेजा जा सकता। इस पर पीठ ने कहा कि छह माह या एक वर्ष के बाद आप ऐसा कैसे कर पाएंगे। समस्या बनी रहेगी। आप हमें बताएं कि क्या किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:24 AM
पुरी के शंकराचार्य की कैदियों को छोड़े जाने में सावधानी बरतने की अपील

बरहामपुर। दो बंधकों की रिहाई के बदले में माओवादियों की मांग के अनुसार कैदियों को छोड़े जाने के प्रस्ताव पर नाखुशी जाहिर करते हुए पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि इस दिशा में कोई भी कदम उठाने से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया जाना चाहिए। शंकराचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसी प्रकार के कदम पहले भी कुछ मामलों में उठाए गए हैं लेकिन सरकार को सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कोई कार्रवाई करनी चाहिए। देश में माओवादियों और आतंकवादियों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि मौजूदा शिक्षा प्रणाली इस अराजकता के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने सोमवार को यहां अपनी यात्रा के दौरान कहा कि मौजूदा शिक्षा प्रणाली रोजगारोन्मुख है और इसमें देश की सांस्कृतिक विरासत के आधार पर देश के विकास के दृष्टिकोण का अभाव है। इसने पारंपरिक परिवार व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है जिससे आतंकवाद की स्थितियां बन रही हैं। शंकराचार्य ने कहा कि बाहरी ताकतों द्वारा देश की अंदरूनी ताकत को कमजोर करने की साजिश भी माओवादियों की समस्या के विकसित होने का एक कारण है जो देश के दो सौ जिलों में फैल चुका है। उनकी यह टिप्पणी ओड़िशा सरकार के 27 लोगों को रिहा करने के फैसले की पृष्ठभूमि में आई है जिनमें आठ माओवादी भी शामिल हैं। सरकार ने सत्तारूढ़ बीजद विधायक झीना हिकाका तथा इतालवी नागरिक पाउलो बोसुस्को को माओवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के बदले में इन कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:24 AM
काटजू ने जरदारी से की सरबजीत को रिहा करने की अपील

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख न्यायमूर्ति मारकंडेय काटजू ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अपील की है कि पाकिस्तान की जेल में वर्ष से बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह को मानवीय आधार पर रिहा कर देना चाहिए। काटजू ने इस संबंध के जरदारी के नाम पत्र लिखा है, जिसे उन्होंने पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिए भेजा। उसमें उन्होंने कहा कि जरदारी के हालिया दिल्ली एवं अजमेर दौरे से दोनों मुल्कों के बीच अच्छे रिश्तों का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि मैं आप से अपील कर रहा हूं कि सरबजीत सिंह को रिहा किया जाए। मानवता का परिचय देते हुए और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उसे क्षमा करें। ऐसा करके आप भारतीयों के बीच अपने प्रभाव को बढ़ावा देंगे, जो दिल्ली एवं अजमेर दौरे से दिखा है। काटजू ने जरदारी को याद दिलाया कि उन्होंने 27 साल से पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय कैदी गोपाल दास को रिहा करने की भारतीय उच्चतम न्यायालय की अपील का सम्मान किया था। उन्होंने कहा कि ऐसा करते समय शीर्ष अदालत ने पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज का यह शेर पढ़ा था, ‘कफस उदास है यारो सबा से कुछ तो कहो, कहीं तो बहर-ए-खुदा आज जिक्र-ए-यार चले।’ गोपाल दास के मामले में भारतीय उच्च न्यायालय की अपील का सम्मान करते हुए जरदारी ने उसे माफी देकर रिहा करवा दिया था। काट्जू ने गोपाल दास की रिहाई को लेकर जरदारी को धन्यवाद करते हुए कहा कि सरबजीत के मामले में भी वही रुख दिखाइए। यह भारतीय नागरिक 20 साल से अधिक वक्त पाकिस्तान की जेल में बिता चुका है। प्रेस परिषद के प्रमुख ने जरदारी को बताया कि हाल में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक डॉ. खलील चिश्ती को जमानत दे दी है। चिश्ती की रिहाई के लिए भी काट्जू ने अभियान चलाया था।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:24 AM
सईद के प्रत्यर्पण से पहले पाक राष्ट्रपति का स्वागत शर्म की बात: तोगड़िया

बहराइच। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद के प्रत्यर्पण से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी का स्वागत तथा प्रधानमंत्री द्वारा भोज दिया जाना देश के लिए शर्म की बात है। तोगड़िया ने सोमवार को यहां आयोजित विहिप के धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार शायद मुंबई की आतंकी घटना को समय-समय पर उठाया जाने वाला कूटनीतिक मुद्दा मानकर काम कर रही है, अगर ऐसा न होता तो प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रीगण जरदारी के स्वागत में पलक पांवडे न बिछाते। विहिप नेता ने कहा है कि पाकिस्तान में आए दिन हिन्दुओं पर हमले, धर्म परिवर्तन व बर्बरता की घटनाएं हो रही है। उन्होंने बताया कि इसका विरोध जताने के लिए विहिप की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जरदारी से मिलने का आग्रह किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया। तोगड़िया ने मुलायम के नेतृत्व वाली सपा सरकार को तुष्टिकरण की नीति पर काम करने वाली मुगलिया सरकार बताते हुए कहा कि खास वोट बैंक को खुश करने के लिए समुदाय विशेष की बालिकाओं को तीस हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि यूपी में बहुसंख्यक हिन्दू समाज की रोटी, बेटी और रोजगार तीनों अब सुरक्षित नहीं रह गए है और प्रदेश में इस मुगलराज का हिन्दुओं को लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करना चाहिए। विहिप नेता ने कहा कि देश में गंगा की धारा अनवरत बहती रहे इसकी सुरक्षा के लिए जो भी आंदोलन होंगे विहिप उसका समर्थन करेगी।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:29 AM
पुरूष ने अश्लील फिल्म बनाने का महिलाओं पर आरोप लगाया

देहरादून। देहरादून के कोतवाली थाने के तहत हिन्दू नेशनल कालेज के पास से एक पुरूष को अपहृत कर कुछ महिलाओं द्वारा उसकी कथित रूप से अश्लील फिल्म बनाये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिकायतकर्ता ने थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कल हिन्दू नेशनल कालेज के पास कुछ महिलाओं द्वारा पता पूछने के बहाने उसके चेहरे पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया गया। उसे जब होश आया तो उसने खुद को एक मकान में पाया। सूत्रों के अनुसार महिलाओं ने उसका यौन उत्पीड़न किया और अश्लील फिल्म भी बनायी। इसके बाद उसे स्थानीय अंतरराज्यीय बस अड्डे के पास छोड़ दिया गया। छोड़ने के पहले उसे धमकी दी गयी कि वह इस बात को किसी को नहीं बताये अन्यथा उसे जान से मार दिया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा शिकायतकर्ता का मेडिकल जांच भी करायी गयी है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:29 AM
किताबों की प्रेरणा बना टाइटेनिक का सौ साल

नयी दिल्ली। अपने समय के सबसे आलीशान जहाज टाइटेनिक के डूबने के सौं साल पूरा होने के मौके पर कई किताबें प्रकाशित हुई हैं जो इस त्रासदी के नये पहलुओं को बयां करती हैं । पिछले कुछ दिनों में जहां कई नई किताबें प्रकाशित हुई हैं , वहीं 1912 में हुए इस त्रासदपूर्ण घटना पर लिखी जा चुकी पुरानी किताबों के भी नये संस्करण जारी किए गए हैं । ‘टाइटेनिक : फर्स्ट एकाउंट्स’ इन किताबों की सूची में शीर्ष पर है । पेंगुइन प्रकाशन की इस किताब को टिम मार्टिन और निकोलस वेड ने संपादित किया है । इसमें जहाज के ऐतिहासिक घटनाक्रम के साथ जीवित बचे लोगों के संस्मरण हैं । प्रसिद्ध इतिहासकार फ्रांसेस विल्सन की किताब ‘हाउ टू सरवाइव टाइटेनिक : द सिंकिंग आॅफ जे बू्रस इस्मे’ जहाज के डूबने का नया आयाम पेश करती है । इसमें टक्कर के बाद डूबते जहाज के मालिक जे बू्रस इस्मे के खोए गर्व और बिखरी जिदंगी के नजरिये से चीजों को पेश किया गया है ।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:30 AM
भविष्य की पीढियों के लिए ‘टाइटेनिक’ को बचाए जाने की जरूरत : बॉब बलार्ड

नयी दिल्ली। सौ साल पहले अपनी पहली ही यात्रा में महासागर की गहराइयों में डूबे उस वक्त के सबसे आलिशान जहाज टाइटेनिक के अवशेषों को सबसे पहले 1985 में खोज निकालने वाले बॉब बलार्ड को डर है कि कौतूहल से भरे नाविक और खजाने की खोज करने वाले इन अवशेषों को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे । इस जहाज की खोज के बाद मशहूर हुए बलार्ड अमेरिकी नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं और समुद्र विज्ञान के प्रोफेसर भी हैं । बलार्ड का कहना है कि टाइटेनिक इंसानी इतिहास का खुला संग्रहालय है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं केवल टाइटेनिक को लेकर ही नहीं बल्कि पूरे प्राचीन इतिहास को लेकर चिंतित हूं जो कि खतरे में है । अगर हम इस महान जहाज को नहीं बचा पाएंगे तो इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि हम प्राचीन जहाजों को भी सुरक्षित रख पाएंगे ।’’ लंदन से टेलीफोन पर दिए गए साक्षात्कार में बलार्ड ने कहा, ‘‘विश्व को यह एहसास करना चाहिए कि आपको नीचे जाकर सबकुछ ले नहीं लेना है और आपको खजाने की खोज नहीं करनी है । यह हम सभी के लिए साझा विरासत है । अगर हम वाकई में महासागर की गहराइयों के भीतर मानव इतिहास को संरक्षित करने के लिए कदम उठाना चाहते हैं तो हमें टाइटेनिक से शुरूआत करने की जरूरत है ।’’

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:33 AM
दुकान के बाहर से चित्रकार के चित्र चोरी, वापस मिले

नयी दिल्ली। देवी- देवताओं के चित्र बनाकर गुजर बसर करने वाला चेन्नई का 35 वर्षीय चित्रकार उस समय हैरान रह गया जब उसे पता चला कि दिल्ली की एक बड़ी दुकान के बाहर से उसके पांच चित्र चोरी हो गये। हालांकि चेन्नई के तिरूवानमियुर के रहने वाले चित्रकार लोकानतान को पुलिस की सूचना से शांति मिली जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके चित्र कथित रूप से पप्पू नाम के व्यक्ति से बरामद हुए हैं। यह घटना कल सुबह कनाट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग की है जब लोकानतान अपने 14 चित्रों को तमिलनाडु एम्पोरियम के बाहर रखकर चाय पीने चले गये। लोकानतान के अनुसार, जब वह लौटे, उन्हें गणेश और राधा . कृष्ण के पांच चित्र नहीं मिले। उन्हें लगा कि वह ये चित्र मध्य दिल्ली के पटेल नगर के गोदाम में छोड़ आये हैं लेकिन जब वह वहां गये तो चित्र नहीं थे। लोकानतान ने कहा, ‘‘मुझे पुलिस की ओर से एक फोन आया कि उन्हें एक व्यक्ति से कुछ चित्र मिले हैं जिसे उसने चुराया है।’’ एक कांस्टेबल ने पप्पू को कथित रूप से चित्रों के साथ पकड़ा। पप्पू इन चित्रों को लेकर संदिग्ध अवस्था में जा रहा था। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:34 AM
तमिल नव वर्ष के मौके पर किया जाएगा तमिल विद्वानों का सम्मान

चेन्नई। तमिल नव वर्ष को चिथिरई के दिन मनाने के फैसले के बाद जयललिता सरकार ने आज नया साल 13 अप्रैल को धूमधाम से मनाने की घोषणा की । इस दिन तमिल भाषा और साहित्य के विकास में योगदान देने के लिए तमिल विद्वानों को सम्मनित किया जाएगा । इस साल सरकार प्रो. ए ए मानवलन को कबिलर सम्मान, कवि एस रासू को ‘थमिज थाथा’ सम्मान और वाई जी पार्थसारथी को अव्वैयर पुरस्कार से सम्मानित करेगी । पुरस्कार विजेताओं को एक एक लाख रूपये की राशि, आठ ग्राम का स्वर्ण पदक और स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा । मुख्यमंत्री जयललिता तमिल नव वर्ष के प्रथम दिन 13 अप्रैल को एक समारोह में पुरस्कार वितरित करेंगी। इसके अलावा, तमिल भाषा में प्रकाशित किताबों के लेखकों और प्रकाशकों को क्रमश: 30,000 रूपये और 50,000 रूपये के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे । इसके लिए 2010 में प्रकाशित हुई 10 किताबों को चुना गया है । पिछले साल सत्ता में आने के तुरंत बाद जयललिता ने पूर्व के द्रमुक सरकार के तमिल नव वर्ष जनवरी में ‘थाई’ के प्रथम दिवस को बनाने के फैसले को बदल कर अप्रैल में ‘चिथिरई’ कर दिया था ।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:34 AM
विश्व का सबसे प्रभावशाली शहर चुना गया लंदन

लंदन। लंदन को एक सर्वेक्षण में सबसे प्रभावशाली शहर चुना गया है जबकि न्यूयार्क को दूसरा स्थान मिला है। डेली मेल की खबर के अनुसार ‘द वेल्थ रिपोर्ट’ नाम के इस सर्वेक्षण में हांगकांग, पेरिस और सिंगापुर को क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान मिला है। इस सर्वेक्षण में 10 वैश्विक शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया जिन्हें बड़े अमीर व्यक्तियों द्वारा सबसे प्रभावशाली माना जाता है। सर्वेक्षण में शीर्ष पांच शहरों के बाद जिन शहरों को स्थान मिला है उनमें मियामी, जिनिवा, शंघाई, बीजिंग और जर्मनी की राजधानी बर्लिन शामिल है। हालांकि लंदन सर्वेक्षण के लगभग सभी श्रेणियों में शीर्ष पर रहा। सर्वेक्षण में शामिल केवल लातिन अमेरिका के लोगों ने ही ब्रिटेन की राजधानी को न्यूयार्क और मियामी के बाद तीसरे स्थान पर रखा। शहर को महत्वपूर्ण आकलन करने वाले कारकों में आर्थिक गतिविधि, जीवनस्तर, राजनीतिक शक्ति, ज्ञान और प्रभाव शामिल रहे। यह सर्वेक्षण नाइट फ्रैंक रिसर्च एंड सिटी प्राइवेट बैंक की ओर से कराया गया था।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:36 AM
दुनिया भर के कलाप्रेमियों के लिए गूगल ने बनाया आनलाइन मंच

नयी दिल्ली। भारतीय कला एवं संस्कृति से दुनिया के लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से गूगल ने एक अनोखा आनलाइन मंच बनाया है। गूगल ने इसके लिए संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय संग्रहालय और राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी के साथ आज साझेदारी का ऐलान किया । गूगल की इस ‘कला परियोजना’ के जरिए कलाप्रेमी दोनों ही संग्रहालयों में रखे गये भारतीय और दुनिया के अन्य कलाकारों की एक हजार से अधिक कलाकृतियां आनलाइन देख सकेंगे । सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस परियोजना का उद्घाटन संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने किया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से कला तक कई वजहों से लोगों की पहुंच नहीं है। निजी कलेक्शन में शामिल कलाकृतियों को आसानी से नहीं देखा जा सकता। केवल सार्वजनिक संग्रहालयों में रखी हुई कलाकृतियों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब प्रौद्योगिकी हमारे लिए मददगार साबित हो रही है। इसकी वजह से न सिर्फ कला और उससे जुडी सूचनाओं तक पहुंच आसान है बल्कि इसमें खर्च भी कम आता है । शैलजा ने कहा कि मुंबई के किसी इंटरनेट कैफे में बैठे बच्चे से लेकर न्यूयार्क के किसी छात्र को यह परियोजना परस्पर जोडने में सहायक होगी। इसके जरिए दुनिया भर के कलाप्रेमियों को सूचनाएं हासिल करने का मजबूत मंच हासिल हो जाएगा। कला के इस अनोखे मंच को ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट गूगल आर्ट प्रोजेक्ट डाट काम’ वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:36 AM
डंपर से टकराई कामायनी एक्सप्रेस, दो की मृत्यु

हरदा। हरदा जिले के भिरंगी रेलवे फाटक पर सोमवार देर रात कुर्ला (मुंबई) से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस के एक जीप एवं डंपर से टकरा जाने के कारण डंपर चालक एवं क्लीनर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। हरदा रेलवे स्टेशन प्रबंधक एमपी पाराशरी ने बताया कि सोमवार रात लगभग सवा ग्यारह बजे खंडवा की और आ रही कामायनी एक्सप्रेस भिरंगी रेलवे फाटक पर जीप एवं डंपर से टकरा गई, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन के आने के समय रेलवे फाटक बंद था और फाटक के निकट पचमढ़ी से खरगौन की ओर जा रही जीप खड़ी थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान हरदा की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने पीछे से जीप को टक्कर मार दी जिससे जीप फाटक तोड़ते हुए पटरी पर चली गई और डंपर भी पटरी पर अटक गया। उन्होंने बताया कि उसी समय कामायनी एक्सप्रेस तेज गति से पटरी पर आ गई और उसने पहले जीप को टक्कर मारी, जिससे जीप पटरी से दूर छिटक गई, जबकि ट्रेन डंपर को 50 से 60 मीटर तक अपने साथ घसीट कर ले गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में डंपर चालक पप्पू उर्फ सुभाष तथा क्लीनर संतोष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पाराशरी ने बताया कि इस घटना में जहां कामायनी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसके चालक के साथ साथ इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच के दरवाजे पर बैठे दो यात्री भी घायल हो गए जबकि जीप चालक व उसमें सवार एक महिला भी घायल हो गई। जीप चालक किशोर चंदुरे ने बताया कि बंद भिरंगी गेट के पास उनकी जीप खड़ी थी तभी पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे जीप और डंपर फाटक तोड़ते हुए पटरी पर चले गए और इसी दौरान कामायनी एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। दूसरी तरफ रेल यात्री पूजा गोडवानी व राजेश दीक्षित ने बताया कि ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना के बाद दोनों ओर का यातायात लगभग तीन घंटे तक प्रभावित रहा। तीन घंटे बाद दूसरा इंजन लाकर कामायनी को रवाना किया गया। हरदा जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:37 AM
वैष्णो देवी पहुंचे चिदंबरम

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को पवित्र गुफा में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सुरक्षा समीक्षा के लिए अपनी एक दिन की जम्मू यात्रा की शुरुआत की। मंगलवार सुबह यहां पहुंचे चिदंबरम की जम्मू हवाई अड्डे पर उप मुख्यमंत्री तारा चंद और गृहराज्य मंत्री नासिर असलम ने अगवानी की। चिदंबरम के साथ राज्यपाल एनएन वोहरा भी थे। वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए उन्होंने हवाई अड्डे से त्रिकुटा पहाड़ी पर सांझी छत पर बने हेलीपैड के लिए उड़ान भरी। अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम ने पवित्र गुफा में वैष्णो देवी के दर्शन किए। इसके बाद वह जम्मू लौटे जहां उन्होंने उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोड़ा के अतिरिक्त सेना, अर्द्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। चिदंबरम राजभवन में राज्यपाल के साथ भी बैठक करेंगे और बाद में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख सैफुद्दीन सोज के नेतृत्व वाले कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल तथा सिख नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:37 AM
ओडिशा सरकार ने सख्त किया अपहर्ताओं की नई मांगों पर रूख

भुवनेश्वर। ओडिशा में माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दो लोगों के मामले में समय सीमा मंगलवार को समाप्त होने के बीच ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ने अपहर्ताओं की नई मांगों पर अपना रूख सख्त कर लिया है। इस मामले में समस्या उस समय बढ़ती दिखी जब राज्य पुलिस ने बीजद विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाओलो बोसुस्को की रिहाई के एवज में कट्टर चरमपंथियोंं को छोड़ने पर नक्सली विरोधी अभियान का बहिष्कार करने की धमकी दी है। बहरहाल, इटली के अपहृत नागरिक की रिहाई के बदले सब्यसाची पांडा की पत्नी सुभाश्री दास उर्फ मिलि पांडा की रिहाई की मांग पर सरकार ने सहमति जताई है और इधर, गुनुपुर की एक त्वरित निपटान अदालत ने सुभाश्री दास उर्फ मिलि पांडा को बरी कर दिया। उनपर रायगड़ा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। सुभाश्री के वकील ब्रह्मानंद पटनायक ने कहा कि साक्ष्य के अभाव में अदालत की ओर से बरी किए जाने के तत्काल बाद सुभाश्री को मुक्त कर दिया गया।
अपहर्ताओं ने हिकाका की रिहाई के एवज में तत्काल 30 कैदियों को रिहा करने की मांग की है। बोसुस्को की रिहाई के संबंध में नक्सलियों ने यह स्पष्ट करने को कहा है कि इटली के नागरिक की रिहाई के एवज में कितने कैदियों को छोड़ा जा रहा है और उनके नाम क्या हैं। राज्य सरकार हालांकि इन मांगों के आगे झुकती नहीं दिख रही है और उसने दोनों माओवादी गुटों से जेल में बंद लोगों के संबंध में जमानत याचिका दायर करने को कहा है जिसमें उनको जल्द से जल्द रिहा करने की मांग हो। गृह सचिव यूएन बेहेरा ने सोमवार रात कहा कि सरकार विधायक को मुक्त करने के एवज में 23 लोगों को रिहा करने पर सहमत हो गई है जिसमें चासी मुलिया आदिवासी संघ के 15 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जेल से रिहा करने में अदालत से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करना होता है, इसलिए कैदियों को जमानत याचिका दायर करनी चाहिए। गृह सचिव ने कहा कि इटली के नागरिक को मुक्त करने के एवज में जिन लोगों को छोड़ने की मांग की गई है, उनके संबंध में भी जमानत याचिका दायर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अपहृत दोनों लोगों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:39 AM
जरदारी सिर्फ पैसा बनाने में लगे हैं : तारिक अली
फैज की अंग्रेजी में प्रकाशित जीवनी का लोकार्पण

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15570&stc=1&d=1334090358

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रख्यात वामपंथी विचारक, लेखक एवं पत्रकार तारिक अली ने कहा है कि उनके देश के शासक वर्ग को जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है और राष्टÑपति आसिफ अली जरदारी को भी सिर्फ पैसा चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यही हालात रहे तो पाकिस्तान में कभी स्थिति नहीं बदलेगी। लंदन में कई दशकों से रह रहे अली ने सोमवार रात यहां जाने-माने शायर फैज अहमद फैज की अंग्रेजी में प्रकाशित जीवनी का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। यह जीवनी फैज के नाती अली मदीह हाशमी ने लिखी है जो पेशे से मनोचिकित्सक हैं और इस जीवनी में फैज की कविताओं का अनुवाद उनके दामाद सोहैब हाश्मी ने किया है। समारोह में फैज की बेटी साहिला हाशमी, योजना आयोग की सदस्य एवं भारत में फैज जन्मशताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष डा. सईदा हमीद, प्रसिद्ध कवि एवं संस्कृतिकर्मी अशोक वाजपेयी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, राज्यसभा के सदस्य एच. के. दुआ, इतिहासकार रोमिला थापर, मुशीरुल हसन और पत्रकार सईद नकवी भी उपस्थित थे। पुस्तक का प्रकाशन हार्पर कालिन्स ने किया है और समारोह का आयोजन राज्यसभा के नए सदस्य डा. डी. पी. त्रिपाठी ने किया जो थिंक इंडिया के संपादक भी है। गत दिनों उन्होंने अपनी पत्रिका का फैज विशेषांक भी निकाला था जिसका लोकार्पण डा. हामिद अंसारी ने किया था। सात उपन्यास एवं इतिहास तथा राजनीति पर पच्चीस से अधिक पुस्तकों के लेखक अली ने पाकिस्तान के तानाशाह शासकों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां का हर सैन्य तानाशाह अपने पिछले तानाशाह से अधिक क्रूर और बर्बर रहा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जनरल जिया उल हक से तो बेहतर अयूब खां ही थे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में (बीसवीं सदी में) शासकवर्ग ने धार्मिकता का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शासक वर्ग को आवाम की तकलीफों और परेशानियों से भी कोई वास्ता नहीं रहा और वह हमेशा पैसा बनाने में लगा रहा तथा राष्टÑपति आसिफ अली जरदारी को भी पैसा चाहिए और वह इसमें लगे हुए हैं। उन्होंने अजमेर के दरगाह के लिए जरदारी द्वारा दस लाख डॉलर की पेशकश को भी एक स्टंट बताया। तारिक कहा कि पाकिस्तान में 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं और 50 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के कारण सामान्य कद से भी छोटे होते हैं और उनका विकास नहीं होता है पर शासक वर्ग को यह राष्टÑीय शर्म भी महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एक मजबूत विपक्ष की जरुरत है। अली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जरदारी भारत की यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौट गए हैं और मीडिया में उनकी यात्रा को सफल बताया जा रहा है। अली ने फैज को पाब्लो नेरुदा और नाजिम हिकमत की तरह विश्वस्तरीय शायर बताते हुए कहा कि बीसवीं सदी में ये तीनों बडेÞ कवि रुस की 1917 की क्रांति के उपज थे। उन्होंने स्वीकार किया कि शायरी से इंकलाब नहीं आता पर कविता से तानाशाह घबराते हैं क्योंकि उसमें प्रतिरोध की आवाज होती है और यही कारण है कि वे शायरों तथा लेखकों को जेल में डाल देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के कई मुल्कों में यहां तक की साम्यवादी रुस में भी लेखकों को अपनी रचनाओं के कारण जेल जाना पड़ा। फैज के नाती मदीह ने बताया कि वह कोई लेखक नहीं है और जब वह 16 वर्ष के थे, तभी उनके नाना का इंतकाल हो गया था इसलिए वह उन्हें अधिक जान नहीं सके पर जन्मशती वर्ष में जब उन्होंने डॉन अखबार में उन पर एक लेख लिखा तो प्रकाशक ने उन्हें अपने नाना की जीवनी लिखने का न्यौता दिया और उन्होंने यह किताब लिखी। उन्होंने कहा कि वह फैज साहब की एक विस्तृत जीवनी लिखने जा रहे हैं जो अगले साल प्रकाशित होगी। उन्होंने फैज की दो नज्मों का पाठ भी किया। डॉ. सईद हमीद ने कहा कि फैज के कलाम के मायने कभी खत्म नहीं होते। उनमें क्रांतिकारी विचार और रुमानियत तो है ही। साथ में शिल्प की ऊंचाई भी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अशोक वाजपेयी ने कहा कि फैज भारतीय उपमहाद्वीप में राजनीतिक प्रतिरोध के शायर थे और पाकिस्तान में तो विपक्षी दलों से ज्यादा बडेÞ विपक्ष थे। उनकी शायरी में रुमानियत थी जबकि पश्चिम की कविता में आधुनिकता थी। समारोह में उन्होंने फैज की मशहूर गजल 'आपकी याद आती रही' भी सुनाई।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:40 AM
पाकिस्तानियों ने पकड़ा बंगलादेशी घुसपैठियों को

बाड़मेर। छह बंगलादेशी अपने देश से रवाना होकर भारत की सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए भारत की पश्चिमी सीमा से पाकिस्तान की सरहद तक तो पहुंच गए, लेकिन वहां पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें रोक कर वापस भेज दिया । बंगला देश के पासपोर्ट एवं पाकिस्तान के फर्जी वीजा से जोधपुर में भगत की कोठी से थार एक्सप्रेस में सवार होकर मुनाबाव तक पहुंचे छह बंगलादेशियों को पाकिस्तान ने फर्जी वीजा का हवाला देते हुए गत 7 अप्रैल को पकड़ा था। पकड़े गए इन लोगों को जोधपुर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस रेल से कोलाकाता भेजा गया है, जहां बंगलादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को सौंपा जाएगा। पकड़े गए बंगलादेशी गत दो अप्रैल को भारत आए और दो दिन कोलकाता तथा दो दिन अजमेर में ठहरे थे। उन्हें छह अप्रैल को जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण थार एक्सप्रेस में सफर करने के लिए टिकट मिल गया और मुनाबाव में भी इमिग्रेशन की लापरवाही के कारण वे सात अप्रैल को पाकिस्तान के जीरो पाइंट तक पहुंच गए, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें रोक कर वापस भेज दिया।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:41 AM
सरकार नहीं चेती तो पंजाब में फिर पनप सकता है आतंकवाद

जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की साजिश में शामिल बलवंत सिंह राजोआणा को फांसी देने के विरोध में हालिया पंजाब बंद की घटना पर विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य सरकार ने अगर सतर्क होकर काम नहीं किया तो सूबे में एक बार फिर आतंकवाद पनपने का खतरा बढ़ सकता है। रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान के अध्येता अजय लेले ने कहा कि पंजाब में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और सूबे को अशांत करने के लिए धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने का खतरनाक मंसूबा पाले आतंकियों के पकड़े जाने और राजोआणा को फांसी देने के विरोध में पंजाब बंद के दौरान खालिस्तान समर्थक नारेबाजी चिंता का विषय है। सरकार, पुलिस और एजेंसियों को और अधिक सतर्क होकर काम करना होगा। लेले ने कहा कि हाल की इस घटना के बाद से निश्चित तौर पर बाहर बैठे आतंकवादी संगठनों के नेता अब इसमें अपना रास्ता तलाशने की कोशिश करेंगे जो न तो पंजाब के हित में होगा और न ही देश के हित में। पंजाब बंद के दौरान जिस तरह का घटनाक्रम देखने को मिला उससे यह एकदम स्पष्ट है कि बंद को या तो राजनीतिक समर्थन था या फिर बाहर से समर्थन था। उन्होंने चिंता जताई कि दोनों ही स्थिति खतरनाक है। हो सकता है कि बाहर के मुल्कों में बैठे खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन इस मुद्दे को हवा दें और अच्छे माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करें। लेले ने कहा कि अगर सरकार सतर्क नहीं हुई और प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर ऐसे चरमपंथियों कोे समर्थन मिलता रहा तो प्रदेश के हालात खराब होने में देर नहीं लगेगी और सूबे में एक बार फिर से बंदूकों की गूंज सुनाई देगी। गौरतलब है कि प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संदिग्ध आतंकवादी नरेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने 19 मार्च को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था, जब वह जर्मनी जाने की कोशिश कर रहा था। वह पंजाब के धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने का षड्यंत्र कर रहा था। लेले ने इसी गिरफ्तारी का हवाला दिया। हालांकि, इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी हाल के वर्षों में कई प्रतिबंधित संगठनों के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनका मंसूबा भी धार्मिक नेताओं और अन्य राजनीतिकों को निशाना बनाना था। उच्च पदस्थ गुप्तचर सूत्रों ने बताया कि हालिया घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान और कनाडा जैसे दूसरे मुल्कों में बैठे आतंकवादी संगठन और उनके सदस्य अधिक सक्रिय हो गए हैं। वह निश्चित तौर पर इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग नंगी तलवारें लेकर घूम रहे थे और खालिस्तान के नारे लगा रहे थे, वह हालात दरअसल पैदा किए गए थे। आतंकी संगठनों को इन्हीं मौकों का इंतजार रहता है। वह ऐसे समय में ही युवकों को बहका कर अपनी ओर मिला लेते हैं और उन्हें भ्रमित कर आतंकवाद को अंजाम देते हैं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:43 AM
भू-जल के लिए सख्त कानून की जरूरत : प्रधानमंत्री
कहा, दुरूपयोग के लिए पानी की कम दरें जिम्मेदार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15571&stc=1&d=1334090573

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत में आबादी के हिसाब से पहले से ही कम जल की उपलब्धता और कम होती जा रही है जिसे देखते हुए अपने स्वामित्व वाली भूमि से जितना चाहे भू-जल निकालने की छूट को नियंत्रित करने के लिए कानून बनाए जाने की सख्त जरूरत है। सिंह ने यहां भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करते हुए कहा कि विश्व की 17 प्रतिशत आबादी भारत में है लेकिन उपयोग करने योग्य पेय जल मात्र चार प्रतिशत है। भारत में जल की कमी है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और शहरीकरण ने जल की आपूर्ति और मांग के अंतर को और चौड़ा कर दिया है। जलवायु परिवर्तन से जल की उपलब्धता की कमी और बढ़ सकती है और देश के जल चक्र को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं, अनुपचारित औद्योगिक अपशिष्ट और नालों से बहने वाले मल से हमारे जल संसाधनों का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भू-जल का स्तर तेजी से घटता जा रहा है जिससे उसमें फ्लोराइड, आर्सेनिक और अन्य रासायनों की मात्रा बढ़ रही है। देश में जल की भयावह स्थिति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सबके ऊपर दुर्भाग्य से अभी भी बड़े पैमाने पर खुले में शौच करने के प्रचलन ने जल को प्रदूषित करने में योगदान किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि खुले में शौच का प्रचलन जारी रहने के पीछे भी जल की कमी एक बड़ी वजह है। भू-जल के भारी दुरूपयोग पर चिंता जताते हुए सिंह ने कहा कि मौजूदा कानून भूमि के मालिकों को अपनी भूमि से जितना चाहे जल निकालने का अधिकार देते हैं। जल निकालने की सीमा के लिए कोई कानून नहीं हैं। बिजली और जल के कम दाम के कारण भी भू-जल का घोर दुरूपयोग जारी है। उन्होंने कहा कि दुलर्भ भू-जल संसाधन के इस्तेमाल को लेकर साफ कानूनी ढांचा बनाए जाने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर जल प्रबंधन व्यवस्था करने के रास्ते में मुख्य बाधा हमारे देश के वर्तमान संस्थागत और कानूनी ढांचे में कमी है जिसमें फौरी सुधार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन के संरक्षण की बेहतर योजना, विकास और प्रबंधन की दिशा में तुरंत कदम उठाने हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ऐसा सुझाव है कि जल संरक्षण और उपयोग के सामान्य सिद्धांतों को लेकर एक ऐसा व्यापक पंहुच वाला राष्ट्रीय कानूनी ढांचा बनाया जाए जो हर राज्य को जल संचालन का आवश्यक विधायी आधार उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि इससे देश के पैमाने पर एकीकृत और सुसंगत संस्थागत जल नीति को लागू करने में मदद मिलेगी। जल दुरूपयोग नियंत्रित करने के सिलसिले में सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग दक्षता में 20 प्रतिशत सुधार का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति बढ़ाने की सीमाओं को देखते हुए ऐसा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस सबसे बढ़ कर भू-जल को वर्तमान में व्यक्तिगत मिलकियत समझे जाने की स्थिति से निकाल कर उसे साझा संपत्ति संसाधन के रूप में बनाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:45 AM
जमानत के लिए अदालत पहुंची जिग्ना वोरा

मुंबई। वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर जेडे हत्या मामले में गिरफ्तार महिला पत्रकार जिग्ना वोरा ने जमानत के लिए विशेष मकोका अदालत का रुख किया है। वोरा को छोटा राजन को दिवंगत पत्रकार का पता और मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट मुहैया कराने जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराने के आरोप में पिछले साल 25 नवंबर को महाराष्ट्र संगठित अपराध रोकथाम अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया था। अपनी याचिका में वोरा ने दावा किया है कि उसने राजन को एक बार भी कॉल नहीं किया और यह गलत है कि उसने डे के खिलाफ झूठी बातें बोलकर राजन को भड़काया।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:45 AM
हिंसाग्रस्त पुराने शहर में कर्फ्यू जारी

हैदराबाद। पुराने हैदराबाद शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों सैदाबाद और मदनपेट में कर्फ्यू लगातार तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि स्थिति के शांतिपूर्ण बने रहने पर निषेधाज्ञा संबंधी आदेशों में बुधवार को राहत दी जा सकती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अशांत क्षेत्रों से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है और स्थिति शांतिपूर्ण है। पिछले रविवार को फैली सांप्रदायिक अशांति के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है तथा सुरक्षा जांच तथा पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च प्रशासन के आदेशानुसार कर्फ्यू जारी है। हालांकि मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। यदि सामान्य स्थिति बनी रहती हे तो बुधवार से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हिंसक घटनाओं के संबंध में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:47 AM
सेना प्रमुख के खिलाफ मानहानि का मामला : तेजिंदर सिंह ने गवाही दी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15572&stc=1&d=1334090836

नई दिल्ली। पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह तथा चार अन्य के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला चलाने की अपनी शिकायत के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में गवाही दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि सेना मुख्यालय द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। अदालत ने पूर्व में तेजिंदर सिंह को अपनी शिकायत के समर्थन में सबूतों के रिकार्ड पहले उपलब्ध कराने को कहा था। तेजिंदर सिंह ने अदालत को बताया कि इस वर्ष तीन से पांच मार्च के बीच कई मीडिया रिपोर्टों में यहां, खासतौर पर साउथ ब्लाक में मोबाइल फोन की गैर कानूनी निगरानी के कथित रूप से आदेश दिए जाने के मामले में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह पर उंगली उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि इन मीडिया रिपोर्टो से जनता का ध्यान हटाने के लिए सेना मुख्यालय के मीडिया सेल ने पांच मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। मीडिया रिपोर्टो में जनरल वीके सिंह समेत सेना मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर उंगली उठाई गई थी। तेजिंदर सिंह ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति में उनका नाम लेते हुए उनके खिलाफ चार आरोप लगाए गए जो सभी झूठे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति में यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने टाट्रा एंड वेक्ट्रा लिमिटेड की ओर से रिश्वत की पेशकश की। यह कंपनी बीईएमएल को वाहनों की आपूर्ति करती है। तेजिंदर सिंह ने अदालत में कहा कि आरोप यह था कि मैंने टाट्रा एंड वेक्ट्रा लिमिटेड की ओर से रिश्वत की पेशकश की थी जो बीईएमएल को वाहनों की आपूर्ति करती है। यह आरोप पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं और मैं इनसे इनकार करता हूं। तेजिंदर सिंह की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान उनसे सेना प्रमुख तथा चार अन्य के खिलाफ लगाए गए आरोपों के समर्थन में सबूत रिकार्ड कराने को कहा था। सेना प्रमुख वी.के. सिंह के अलावा तेजिंदर सिंह ने वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. ठाकुर (डीजी एमआई), मेजर जनरल एस.एल. नरसिंहन (अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशक) तथा लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन साहनी का भी शिकायत में नाम दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि इन्होंने तेजिंदर सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए अपने सरकारी पद, शक्ति तथा प्राधिकार का दुरूपयोग किया। तेजिंदर सिंह के वकील ने कहा था कि सेना अधिकारियों द्वारा पांच मार्च को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति गैर कानूनी है क्योंकि वे अधिकारी ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं थे और अधिकारी सीधे मीडिया को संबोधित नहीं कर सकते। सेना प्रमुख ने मीडिया साक्षात्कारों में दावा किया था कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एक लाबिस्ट ने उन्हें एक कंपनी विशेष द्वारा निर्मित दोयम दर्जे के वाहनों की खरीद संबंधी फाइल को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रूपए की रिश्वत की पेशकश की थी और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रक्षा मंत्री को दी थी। राज्यसभा में एंटनी द्वारा खुद से दिए गए बयान में बताया गया था कि सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को तेजिंदर सिंह के रिश्वत की पेशकश संबंधी जानकारी दी थी जिसे सुनकर वह सकते में आ गए थे । वीके सिंह ने रक्षा मंत्री से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा था। मंत्री ने कहा था कि सेना प्रमुख हालांकि अज्ञात कारणों से मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:48 AM
सीबीआई को मिली लिखित शिकायत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15573&stc=1&d=1334090910

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि उसे ट्रकों की खरीद में रिश्वत की पेशकश से संबंधित सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की लिखित शिकायत मिल गई है। जनरल सिंह ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा था कि सेना के लिए ट्रकों की खरीद के मामले में उन्हें 14 करोड़ रुपए रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। इस तय के सार्वजनिक होने के बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि 14 करोड़ रुपए रिश्वत देने की पेशकश से संबंधित जनरल सिंह की लिखित शिकायत जांच एजेंसी को मिल गई है। जांच एजेंसी ने इस मामले में सोमवार को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के अधिकारियों से पूछताछ की थी। जिन अधिकारियों से पूछताछ की गई उनमें बीईएमएल के वित्त एवं सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने गत माह इसी मामले में दिल्ली एवं बेंगलूरू में चार स्थानों पर छापे मारकर कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। जांच एजेंसी टाट्रा कंपनी के प्रमुख शेयर धारक वैक्ट्रा ग्रुप के प्रमुख रवि रिषी से भी इस संबंध में कई बार पूछताछ कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:49 AM
फिल्म से धार्मिक भावना भड़काने वाले दृश्यों को हटाने को लेकर याचिका

चेन्नई। धार्मिक नेताओं और हिंदू संन्यासियों को अपमानजनक या गलत तरीके से प्रदर्शित करने वाली फिल्मों को मंजूरी नहीं देने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणण बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश जारी करने को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में द हिंदू धर्म शक्ति संगठन के सचिव एन देवसेनापति ने तमिल फिल्म ओके ओके- ओरु कल ओरु कन्नाडी के निर्देशक को फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली दृश्यों को हटाने और तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल को निर्देश देने की मांग की गई है। फिल्म का निर्माण द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व उप मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने किया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:49 AM
सऊदी अरब में 50 ‘आतंकवादियों’ के खिलाफ सुनवाई शुरू

दुबई। सऊदी अरब की एक विशेष अदालत में रियाद में आतंकवादी गतिविधियां चलाने के 50 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है। अलकायदा के इन संदिग्ध सदस्यों में दो सीरियाई, एक यमनी और 47 सऊदी नागरिक हैं। बीते शनिवार को हुई पहली सुनवाई में सिर्फ पांच आरोपी उपस्थित थे। इन लोगों को अलकायदा के साथ जुड़ने, कुछ प्रमुख सऊदी नेताओं एवं अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश रचने और राजधानी रियाद में अमेरिकी एवं ब्रिटिश दूतावासों को विस्फोट के जरिए उड़ाने की योजना बनाने का आरोपी बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:50 AM
रूस में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए छह संदिग्ध आतंकवादी

मास्को। रूस के अस्थिर उत्तरी काकेशियाई इलाके से स्तावरोपोल प्रांत में सुरक्षा बलों की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में मंगलवार को छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। रूस की समाचार एजेंसी ने बताया कि स्तावरोपोल में सुरक्षाकर्मियों ने एक कार को रोक कर कागजात मांगे जवाब में कार में सवार लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस पर सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में चार लोग मारे गए। इसी प्रांत में हुई एक और घटना में सुरक्षा बलों ने एक इमारत मे घुसकर कम से कम दो संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:50 AM
यमन में सेना और अलकायदा के बीच संघर्ष, 38 मरे

अदन। यमन के दक्षिणी लोडार कस्बे में मंगलवार को सेना और अलकायदा आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई जिनमें 23 आतंकवादी, नौ सैनिक और एक आदिवासी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन अंसार अल शर्रियत ने अबयान प्रांत में तड़के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 18 आतंकवादियों को मार गिराया। वायुसेना ने इसके बाद आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए। इस कार्रवाई में नौ सैनिकों और उनका साथ दे रहे एक कबायली लड़ाके की भी मौत हो गई। अलकायदा और सेना के बीच हुए इस ताजा संघर्ष से देश के नए राष्टñपति अब्द रब्बू मंसूर अल हादी के लिए समस्याओं के एक नए दौर की शुरुआत हो गई है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:50 AM
सोमालिया में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

मोगादिशू (सोमालिया)। सोमालिया के तीसरे सबसे बड़े शहर मोगादिशू के एक सब्जी बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी देश के शीर्ष आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है। प्रधानमंत्री अबदिवेली मोहम्मद अली ने बम विस्फोट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जो किया है , वह हमारी संस्कृति और इस्लाम के विपरीत है। हम लोग अल शबाब को अपने देश से बाहर खदेड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैदोआ पुलिस के अधिकारी अब्दुलाही अहमद ने सोमवार को कहा कि यह विस्फोट सड़क किनारे रखे एक बम की वजह से हुआ। प्रत्यक्षदर्शी नूर यूसुफ ने बताया कि सब्जी बजार में सड़क किनारे बम एक थर्मस में छिपाकर रखा गया था। अहमद ने कहा कि अब तक हमें आठ लोगों के मारे जाने और 15 अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह एक कायराना हमला था। विस्फोट के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 01:51 AM
भाजपा विधायक हत्याकांड में रूपम पाठक को उम्रकैद

पटना। भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी हत्याकांड में पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने स्कूल शिक्षिका रूपम पाठक को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सीबीआई न्यायाधीश वशिष्ठ नारायण सिंह ने पूर्णिया के भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या के मामले में रूपम पाठक को उम्रकैद की सजा सुनाई। चार जनवरी 2011 को पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना अंतर्गत रूपम पाठक ने चाकू मारकर केसरी की हत्या कर दी थी। इस चर्चित राजनीतिक हत्याकांड को लेकर विपक्षी दलों और अन्य महिला संगठनों के विरोध के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। गत 31 मार्च को सीबीआई की विशेष अदालत ने केसरी हत्याकांड में शिक्षिका रूपम पाठक को दोषी करार दिया था। सजा के बिंदु पर फैसला 10 अप्रेल के लिए सुरक्षित रखा गया था। रूपम पाठक के वकील राम विनय कुमार ने बताया कि विशेष अदालत के फैसले को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। वहीं एपवा सहित कुछ अन्य महिला संगठन रूपम पाठक के समर्थन में गोलबंद हो गए हैं। महिला संगठनों ने रूपम पाठक को न्याय दिलाने और केसरी हत्याकांड की नए सिरे से जांच कराने की मांग को लेकर बीते शनिवार को राजधानी पटना में प्रदर्र्शन किया था। सीबीआई ने इस चर्चित मुकदमे में पांच चश्मदीदों सहित कुल 13 गवाह अदालत के समक्ष पेश किए।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:13 AM
मिराज फिर भरेंगे उड़ान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15575&stc=1&d=1334092395

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में करीब एक महीने तक सेवा से बाहर रहने के बाद मिराज 2000 विमानों के इस माह के अंत तक फिर से आसमान में उड़ान भरने की संभावना है। एयर चीफ मार्शल एन.ए.के. ब्राउन ने मंगलवार को यहां बताया कि अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान मिराज 2000 का बेड़ा पांच मार्च के बाद करीब 35 दिन से जमीन पर खड़ा था। 11 दिनों के अंतराल में हुए दो विमान हादसों की जांच के कारण इन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया था। ब्राउन ने कहा कि जांच की जा रही है और उसके बाद बेड़े के विमानों के इस माह के अंत तक फिर से उड़ान भरने की संभावना है। वायुसेना प्रमुख एयर फोर्स कमांडो कांफ्रेंस से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए विमानों के इंजन में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी जिन्हें जांच के लिए मूल उपकरण निर्माता ओईएम सेनेस्मा कंपनी फ्रांस ले गई थी। मिराज 2000 का अच्छा सुरक्षित उड़ान रिकार्ड रहा है, क्योंकि 1980 के दशक के मध्य में इन्हें सेवा में शामिल किए जाने के बाद से केवल छह विमान ही हादसों का शिकार हुए हैं। 24 फरवरी को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय इस विमान को एयर आफिसर पर्सनेल (एओपी) एयर मार्शल अनिल चोपड़ा उड़ा रहे थे। ग्वालियर स्थित अपने मूल अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में आई चोटों के कारण एयर मार्शल चोपड़ा ने मंगलवार को रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी को कमांडर्स कांफे्रंस में बाएं हाथ से सलामी दी। दूसरा हादसा पांच मार्च को हुआ था। भारतीय वायुसेना ने हाल ही में 32 अरब डालर के दो करारों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनके तहत मिराज विमानों की क्षमताओं को फ्रांसीसी कंपनियों देसाल्त, थेल्स तथा एमबीडीए की मदद से समुन्नत किया जाएगा। देसाल्त को हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए 126 राफेल विमानों की आपूर्ति का ठेका दिया गया है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:17 AM
कांग्रेस-भाजपा को नए नेता के चुनाव में आ रही मुश्किल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15576&stc=1&d=1334092585 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15577&stc=1&d=1334092585

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी पराजय के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढ़ांचे को मजबूत करने की घोषणा की है लेकिन दोनों दलों के सामने नए नेता के चुनाव में मुश्किलें आ रही हैं। हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। दोनों नेता पहले की तरह अपने पदों पर काम कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस और भाजपा आलाकमान ने उनके इस्तीफे नामंजूर भी नहीं किए हैं। दोनों दलों ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता का भी चयन नहीं किया है जबकि सदस्यों को शपथ दिलाने और अध्यक्ष के चुनाव के लिए विधानसभा का तीन दिन का छोटा सत्र बुधवार से बुलाया गया है। इस छोटे सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए पिछले छह और सात अप्रेल को नई दिल्ली में बैठक बुलाई थी जिसमें जीते विधायकों के अलावा उन प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था जिन्हें बीस हजार से ज्यादा वोट मिले थे। गांधी ने संगठन में फेरबदल के साथ हार के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई के भी संकेत दिए थे। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तर प्रदेश, पंजाब में मिली हार और उत्तराखंड़ में बामुश्किल जीत की समीक्षा के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री एके एंटोनी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस कमेटी में शामिल हैं। कमेटी के सदस्य उत्तर प्रदेश के नेताओं से मिल चुके हैं और इस महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को देंगे। गांधी ने जीते और हारे प्रत्याशियों को अपने चुनाव क्षेत्र में पूरा समय देने और हतोत्साहित नहीं होने की सलाह दी है। पार्टी आलाकमान बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर अपना संगठन बनाने पर भी विचार कर रहा है। बसपा में हर इलाके में क्षेत्रीय समन्वयक बनाए गए हैं जो हर महीने अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को देते हैं। कांग्रेस भी इसी तर्ज पर अपना संगठन खड़ा करने पर विचार कर रही है। पार्टी अपना संगठन मजबूत करने के लिए बसपा की तर्ज पर क्षेत्रीय समन्वयक बनाने का प्रयोग कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि विवेक कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदीप माथुर तथा रीता बहुगुणा जोशी को प्रमोद तिवारी की जगह विधानमंडल दल का नेता बनाने पर विचार किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद और पार्टी के प्रवक्ता राशीद अल्वी को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दूसरी और भाजपा में भी विधायक दल का नेता और प्रदेश अध्यक्ष चुनने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सभी जिला, शहर तथा प्रकोष्ठों की इकाईयों को भंग कर दिया है। भाजपा नेताओं का एक घडा बदलाव अवश्यंभावी मान रहा है। बदलाव को आवश्यक मानने वाले नेताओं का मानना है कि यह जल्द ही होगा। चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए भाजपा आलाकमान ने पूर्व महासचिव संजय जोशी को भेजा था। भाजपा नेताओं की दो दिन चली बैठक में सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। जोशी ने कहा कि उनकी सिफारिश पर ही प्रदेश अध्यक्ष ने जिला कमेटियों को भंग किया है। भाजपा में दो बड़े नेताकलराज मिश्र और उमा भारती चुनाव जीत कर आए हैं। हालांकि दोनों ने विधायक दल का नेता बनने में अपनी अनिच्छा जाहिर की है। अब पार्टी की पसन्द विधायक दल के उपनेता रहे हुकुम सिंह हो सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने कहा कि उमा भारती ने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अपनी इच्छा जाहिर की है लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं को वह उतनी पसन्द नहीं हैं। ऐसे में पार्टी आलाकमान को उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने में दिक्कत आ रही है। भाजपा नेताओं का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही अंतिम निर्णय लेगा और कोई आश्चर्य नहीं कि इस पद पर कोई नया चेहरा सामने आए।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:18 AM
एच-1 बी वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवा ने घोषणा की है कि वह एच-1 बी वीजा के लिए आवेदन तब तक स्वीकार करेगा जब तक कि इनकी संख्या अंतिम सीमा तक नहीं पहुंच जाती। इस साल दो अप्रैल से उसके पास आए आवेदनों की संख्या अभी तक 8200 पहुंच गई है जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त डिग्रीधारकों के लिए आवेदन की अधिकतम सीमा 20 हजार तक है। संस्था ने बताया कि जब आवेदनों की संख्या अंतिम सीमा तक पहुंच जाएगी तो वह इसके बारे में सूचना जारी कर देगी। साथ ही अंतिम तिथि को आए आवेदनों में से संस्था कुछ को अंतिम आवदेनों में शामिल कर सकती है। अंतिम तिथि के बाद आए आवदेनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्था द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि अंतिम तिथि का तात्पर्य संस्था को आवदेन प्राप्त हो जाने की तिथि से है न कि आवेदन भेजे जाने की तिथि।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:19 AM
रोमनी के संभावित सहयोगी की दौड़ में निकी और जिंदल भी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15578&stc=1&d=1334092745 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15579&stc=1&d=1334092748

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार मिट रोमनी के साथी के तौर पर उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी लिए अमेरिकी सियासत में भारतीय मूल के दो प्रमुख चेहरे बॉबी जिंदल और निकी हेले के नाम सामने आ रहे हैं। लूसियाना के गवर्नर जिंदल और साउथ कैरोलीना की गवर्नर निकी ने बार-बार इस बात से इंकार किया है कि वे उप राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन दावेदार की दौड़ में है। वैसे रोमनी की रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। यहां नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है। डेमोक्रेट की तरफ से राष्ट्रपति बराक ओबामा ही चुनावी मैदान में होंगे। रोमनी के साथी (उप राष्ट्रपति पद) के तौर पर रिपब्लिकन की ओर से 10 नामों की एक सूची सामने आई है। यहां के प्रमुख समाचार चैनल सीबीएस न्यूज ने इसमें जिंदल और निकी का भी नाम लिया है। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर जॉन मैक्केन का कहना है कि मिट रोमनी को उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में जिंदल के नाम का चयन करना चाहिए। मैक्केन ने कहा कि यहां कई उम्मीदवार हैं। इनमें बॉबी जिंदल प्रमुख हैं। दो बार से लूसियाना के गवर्नर के तौर पर वह रिपब्लिकन पार्टी में उभरते हुए सितारे हैं। दूसरी ओर साउथ कैरोलीना प्रांत की गवर्नर निकी का नाम भी रिपब्लिकन की ओर से उप राष्ट्रपति पद की भावी उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के तौर- तरीके पर अमेरिका में सबका ध्यान खींचा था। अमेरिका की ग्लैमरस नेता सारा पालिन ने भी उनका समर्थन किया था।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:38 AM
सीरिया की ओर से गोलीबारी सीमा का स्पष्ट उल्लंघन : एर्दोगन

अंकारा। तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को कहा कि तुर्की के भीतर सीरियाई शरणार्थियों के एक शिविर पर दमिश्क की ओर से की गई गोलीबारी सीमा का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ है। तुर्की की समाचार एजेंसी अनातोलिया ने बताया कि आधिकारिक यात्रा पर चीन गए एर्दोगन ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा कि यह सीमा का स्पष्ट उल्लंघन है। स्पष्ट है कि हम आवश्यक कदम उठाएंगे। तुर्की की सीमा पर सोमवार को सीरिया के भीतर से की गई गोलीबारी में दो सीरियाई और एक तुर्क अनुवादक घायल हो गया था। सीरिया की ओर से तुर्की की धरती पर लोगों को निशाना बनाकर किया गया यह अपनी तरह का पहला मामला है। इसी तरह लेबनानी क्षेत्र में सीरिया की गोलीबारी में एक लेबनानी टीवी चैनल का कैमरामैन मारा गया था ।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:42 AM
अमेरिका ने खारिज की सीरिया की लिखित गांरटी दिए जाने की मांग

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15580&stc=1&d=1334094143

वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को सीरियाई सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमें उसने कहा था कि सेना को बैरकों में भेजने से पहले विद्रोही यह लिखित गारंटी दें कि वे हथियार डाल देंगे। अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि सेना को बैरकों में वापस भेजने के पहले विद्रोहियों से हथियार डालने की लिखित गांरटी की मांग का यह नया शिगूफा सीरिया ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस बात से हटाने के लिए छोड़ा है कि वहां की सरकार देश में युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत काफी अन्नान से किए गए अपने वादे को पूरा नहीं करना चाहती। सीरियाई सेना द्वारा सीमा पार तुर्की और लेबनान पर भी की गई गोलीबारी को लेकर अमेरिका की नाराजगी के बीच नूलैंड ने पत्रकारों को बताया किे यह युद्धविराम के काम में देरी करने की सीरियाई सरकार की एक कवायद भर है। अमेरिका को ऐसे कोई संकेत नजर नहीं आ रहे कि जिनसे यह माना जा सके कि सीरियाई सरकार सेना को शहरों से हटाने का कोई प्रयास भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान की योजना को राष्ट्रपति बशर अल असद ने दो सप्ताह पहले स्वीकार कर लिया था। इसमें सेना को तुरंत रिहाईशी इलाकों से हटाने की बात कही गई थी। अन्नान ने सीरियाई सेना के हटने के लिए दस अप्रैल और संघर्ष विराम के लिए 12 अप्रैल की समय सीमा तय कर रखी है। इस समझौते के तहत राष्ट्रपति असद को सोमवार से रिहायशी इलाकों से सेना को हटाना शुरू करना है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:44 AM
रूस का समर्थन जुटाने मास्को पहुंचे सीरिया के विदेश मंत्री

मास्को। सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मुआलेम अपने देश के लिए रूस का समर्थन जुटाने के लिए मास्को पहुंचे। रूस विश्व के उन कुछ ताकतवर देशों में शामिल है जो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने वाले राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि उसने हिंसा को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान की योजना का भी समर्थन किया है। गौरतलब है कि वालिद ठीक उसी दिन मास्को पहुंचे हैं जब अन्नान की योजना के तहत सीरियाई सरकार को प्रदर्शन की जगहों से सुरक्षाबलों को हटाने की अंतिम तारिख है। हालांकि सीरिया ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं। वालिद सोमवार देर रात मास्को पहुंचे और वह रूस के विदेश मंत्री सरगेई लैवरोव के साथ वार्ता करने के बाद रात नौ बजे एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:53 AM
गोलीबारी की मून ने की भर्त्सना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15581&stc=1&d=1334094806

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की समर्थक सेना और विद्रोहियों के बीच युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बीच सीरिया द्वारा विद्रोहियों को दबाने के लिए सीमा पार तुर्की और लेबनान में भी की जा रही गोलीबारी की मंगलवार को कड़े शब्दों में भर्त्सना की। तुर्की द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सीरिया की सीमा से लगते उसके इलाके में बने शरणार्थी शिविर पर सीरियाई सेना ने गोलीबारी की, जिसमें वहां काम करने वाले तुर्की के एक अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। लेबनान के टेलीविजन चैनल ने बताया कि सीरियाई सैनिक ने लेबनान की ही सीमा में खड़े एक कैमरामैन को गोली मार दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव मून ने तुकरी और लेबनान की सीमा पर सीरियाई सेना द्वारा की गई इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:54 AM
तेईस बच्चों की आंखों को मिली रोशनी

भरतपुर। जिले में 23 नेत्रहीन बच्चों की आंखों को रोशनी मिलने से उनके जीवन में प्रकाश की एक नई किरण फैल गई है। लुपिन मून वैलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने हाल में जिले की सभी नौ पंचायत समिति क्षेत्रों में नेत्रहीन बच्चों का सर्वे किया जिसमें 184 बच्चे ऐसे थे जिन्हे विभिन्न कारणों से कुछ भी दिखाई नहीं देता था। उनमें छह बच्चों को उच्च क्षमता के लैंस लगाने से उनकी आंखों की रोशनी लौट आई जबकि 17 बच्चों की आंखों का आपरेशन किया गया जिससे वे दुनिया का दीदार करने लगे। इन बच्चों के जीवन में प्रकाश की किरण जगने से उनमें अधिकतर बच्चे स्कूल जाने लगे हैं।

Dark Saint Alaick
11-04-2012, 02:54 AM
बुजुर्ग की हत्या के मामले में अभिनेता बेटा गिरफ्तार

मुंबई। दिल्ली निवासी एक बुजुर्ग की उपनगर ओशिवाड़ा में उसके फ्लैट में तीन दिन पहले हुई हत्या के बाद पुलिस ने उसके अभिनेता पुत्र और उसके मित्र को रत्नागिरनी जिले से पकड़ लिया है और अब इस हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। शनिवार की रात को लोखंडवाला काम्पलेक्स में अरूण कुमार टिक्कू (62) मृत पाए गए थे । उनके पेट पर चाकू से वार के 7-8 घाव थे तथा उनकी गर्दन के चारों ओर कम्प्यूटर की तार बंधी हुई थी। अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि अरूण कुमार के पुत्र अभिनेता अनुज टिक्कू तथा उसके दोस्त धनंजय शिंदे को रत्नागिरी के चिपलुन इलाके से हिरासत में लिया गया है। संदेह है कि शिंदे किसी व्यक्ति के साथ कुमार के फ्लैट में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था। अधिकारी ने बताया कि हम साथ ही एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। तीसरे व्यक्ति के पकड़ में आने के बाद हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। दिल्ली निवासी कारोबारी अरूण कुमार के बहुमंजिला इमारत समर्थ आंगन 3 ए में पहले तल पर तीन फ्लैट हैं। पुलिस के अनुसार पखवाड़े भर पहले ही दो पेइंग गेस्ट अनुज के साथ रहने के लिए आए थे। पीड़ित विधुर था और हाल ही में अपने बेटे को वापस दिल्ली ले जाने के लिए वह यहां आया था क्योंकि उनके बेटे के पास कोई नौकरी नहीं थी। घटना के बाद से ही अनुज तथा दोनों पेइंग गेस्ट लापता थे जिससे पुलिस को हत्याकांड में उनकी भूमिका होने का संदेह हुआ।