PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 [29] 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:49 AM
महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के बाद ही म्यामां से प्रतिबंध खत्म होंगे: अमेरिका

वाशिंगटन। म्यामां के खिलाफ जारी प्रमुख प्रतिबंधों को तुरंत खत्म करने की संभावना से इंकार करते हुए अमेरिका ने कहा है कि जातीय हिंसा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के हल के लिए वहां की सरकार को अभी और कदम उठाने होंगे। यूरोपीय संघ और कनाडा ने इस सप्ताह अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए और जापान ने म्यामां को कर्ज छूट से राहत प्रदान की है। राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन ने म्यामां प्रशासन के साथ बातचीत कर अमेरिकी गैर सरकारी संगठनों द्वारा वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंधों को समाप्त करने के अलावा कुछ अन्य प्रतिबंधों से छूट दी है। पूर्वी एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री कुर्ट कैंपबेल ने सदन की विदेश मामलों की समिति से कहा कि मैं बस यह कहना चाहूंगा कि प्रतिबंधों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सुधारों के बाद ही प्रतिबंध पूरी तरह से खत्म किए जाएंगे। कैंपबेल ने चुनाव कराने के लिए थेन सेना की सराहना की। इस चुनाव से आंग सान सू की ने पिछले दो दशकों के बाद चुनावों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सुधारों की प्रक्र्रिया पूरे देश में होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:49 AM
नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उसने अपनी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा कि वीजा मामले पर हमारे रु ख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सांसद जो वाल्स के एक पत्र के जवाब में नूलैंड ने यह बात कही। उन्होंने पूछा था कि अमेरिकी सरकार ने मोदी को अमेरिकी वीजा जारी नहीं करने को लेकर 2005 के फैसले में बदलाव किया है। एक पखवाड़े पहले वाल्स ने यह पत्र लिखा था। नूलैंड ने कहा कि यदि हम जवाब देते हैं तो हमारा रु ख पहले की तरह ही होगा। एक बयान में भारतीय अमेरिकी मुस्लिम समुदाय ने मांग की थी कि विदेश मंत्रालय को मोदी को वीजा जारी करने को लेकर 2005 की अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:50 AM
भारतीय मूल के सनी वर्के बने यूनेस्को के सद्भावना राजदूत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15975&stc=1&d=1335559829

संयुक्त राष्ट्र। भारतीय मूल के उद्यमी और शिक्षाविद सनी वर्के को संयुक्त राष्ट्र की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में वर्के के अहम योगदान के मद्देनजर उन्हें यूनेस्को का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। दुनिया में निजी स्कूलों के सबसे बड़े संचालकों में से एक दुबई के ‘जीईएमएस एज्युकेशन’ के संस्थापक और अध्यक्ष वर्के यूनेस्को की शैक्षिक साझेदारियों के लिए यूनेस्को के सद्भावना दूत होंगे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:55 AM
अपहृत कलेक्टर मेनन स्वस्थ : कुंजम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के लिए दवा पहुंचाकर वापस लौटे मनीष कुंजम ने कहा है कि कलेक्टर स्वस्थ हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुंजम ने सुकमा पहुंचने से पहले रामाराम गांव में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कलेक्टर मेनन तक दवा पहुंचा दी है तथा वह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम सिर्फ कलेक्टर तक दवा पहुंचाना था और उन्होंने अपना काम कर दिया है। उन्हें जानकारी मिली है कि कलेक्टर स्वस्थ हैं। कुंजम ने कहा कि चूंकी वह इस मामले में मध्यस्थता नहीं कर रहे हैं इसलिए यह नहीं बता सकते कि नक्सलियों की आगे की रणनीति क्या होगी। वहीं यदि मध्यस्थ चाहें तब वह उनसे मिल सकते हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंजम से पूछा गया कि क्या उनके पास कलेक्टर मेनन की पत्नी के लिए कोई संदेश है तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी वह सिर्फ मेनन की पत्नी आशा मेनन को ही देंगे। इसके बाद वे सुकमा रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि वह 25 तारीख की रात तक ही सुकमा पहुंचने वाले थे लेकिन मेसमा गांव में ग्रामीणों ने आग्रह कर उन्हें रोक लिया था इसलिए वे वहां रूक गए थे। इधर माओवादियों की ओर से मध्यस्थता कर रहे पूर्व अनुसूचित जनजाति आयुक्त बीडी शर्मा रायपुर पहुंच चुके हैं वहीं, प्रोफेसर हरगोपाल के दोपहर बाद रायपुर पहुंचने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के शनिवार को अपहरण के बाद माओवादियों ने बताया था कि उनका स्वास्थ्य काफी खराब है और मध्यस्थों से उनके लिए दवा मंगाई थी। इस दौरान माओवादियों ने बीडी शर्मा के साथ ही प्रशांत भूषण और कुंजम का भी नाम मध्यस्थों के रूप में आगे किया था लेकिन भूषण और कुंजम ने मध्यस्थता करने से इन्कार कर दिया था। बाद में कुंजम ने मेनन के लिए दवा पहुंचाने की बात कही थी और 24 तारीख की शाम दवा लेकर ताड़मेटला के जंगल की ओर रवाना हो गए थे। कुंजम की वापसी का इंतजार राज्य शासन, कलेक्टर की पत्नी आशा मेनन और मीडिया समेत सभी को था ताकि कलेक्टर मेनन के बारे में सही जानकारी मिल सके।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:55 AM
लाहौर रेलवे स्टेशन धमाके में मरने वालों की संख्या हुई चार

लाहौर। लाहौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम हमले में गंभीर रूप से घायल आठ साल के महमूद अहमद ने गुरुवार को दम तोड़ दिया जिसके बाद इस बम हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महमूद अहमद की मौत धमाके में आई चोटों के कारण बाल अस्पताल में हो गई। इस धमाके में महमूद के छोटे भाई, चार वर्षीय आमिर अहमद की मौत मौके पर ही हो गई थी। इन दोनों लड़कों के पिता जहूर अहमद अपने परिवार के 14 अन्य लोगों के साथ लाहौर के लाखों धेर इलाके में धार्मिक यात्रा पर आए थे। धमाके के समय ये सब लोग स्टेशन पर मौजूद थे। इनमें से कुछ लोगों की चोटों का इलाज मायो अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को यह बम धमाका उस समय हुआ जब कराची से पेशावर जाने वाली आवामी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आई ही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही एक कुली ने ट्रेन से निकाला गया बैग उठाया तभी विस्फोट हो गया। हालांकि जांचकर्ताओं को इस धमाके के दोषियों को पहचानने में अभी कोई खास सफलता नहीं मिली है लेकिन रेलवे पुलिस प्रमुख के मुताबिक इस धमाके से जुड़े कुछ सुराग उनके हाथ लगे हैं। रेलवे पुलिस के एसएसपी शाहजाद असलम सिद्दिकी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने वह बैग एक विस्फोटक यंत्र के साथ लाहौर स्टेशन पर छोड़ा, वह खैबर-पख्तूनख्वा प्रदेशों में भी हमलों के लिए विस्फोटक ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि आवामी एक्सप्रेस में जो विस्फोटक यंत्र मिला है उसे प्रस्फोटक (डिटोनेटर) और रिमोट कंट्रोल के साथ लगाया गया था। एक अन्य जांचकर्ता के मुताबिक फरवरी में सिंध प्रांत में कम से कम 14 बम धमाकों से जिस आतंकी समूह के तार जुड़ रहे थे, इस हमले में भी उसी का हाथ माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि धमाकों के आसपास के इलाकों में मिले पर्चों पर सिंधु देश लिबरेशन आर्मी का नाम छपा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:56 AM
छात्राओं के चेहरे पर शिक्षिका ने कालिख पोती

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शिक्षिका ने अपने पति की दुकान से किताबें नहीं खरीदने पर पांच छात्राओं के चेहरे पर कथित तौर पर कालिख पोत दी। यह घटना लाहौर से 100 किलोमीटर दूर टोबा टेक सिंह शहर में बुधवार को हुई। जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी लिखित शिकायत में लड़की के परिजनों ने सेठनवाला सरकारी छात्रा सामुदायिक मॉडल स्कूल की शिक्षिका शाहिदा प्रवीण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कक्षा पांच की छात्रा लैबा, आलिया, नताशा, रिमशा और अलिशा के चेहरे पर कालिख पोत दी। शिकायत में कहा गया है कि उनके पति की दुकान से किताब नहीं खरीदने के कारण छात्राओं के खिलाफ शिक्षिका ने यह कार्रवाई की। शिक्षिका ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया। शिक्षा विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और अब उप जिला शिक्षा अधिकारी बुशरा इशाक मामले की जांच करेंगे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:58 AM
ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन की परियोजना का भारतीय क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि चीन के जांगमू क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी जल पर आधारित पनबिजली परियोजना निर्माणधीन है। इसका भारत में नदी के जल प्रवाह वाले क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि ऐसी परियोजना में जल संग्रह नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि भारत ने सीमा पर नदियों का मामला चीन के साथ कई बार सर्वोच्च स्तर पर उठाया है। उन्होंने बलविंदर सिंह भुंडर और मोतीलाल वोरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मार्च 2012 में चीन के राष्ट्रपति ने भारत यात्रा के समय दोहराया था कि चीन अपने विकास कार्यों और सीमा पार नदियों के विकास और उपयोग में इसके प्रवाह वाले क्षेत्रों के हितों का हमेशा ध्यान रखता है। उनसे पूछा गया था कि क्या चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी का पानी मोड़ कर अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में आने से रोक दिया है। अहमद ने कहा कि 19 अप्रेल 2012 को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन और भारत प्रतिद्वन्द्वी नहीं हैं बल्कि सहयोग करने वाले साझेदार हैं। उन्होंने प्रभात झा और कुसुम राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में माना कि भारत और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन विवाद पैदा करता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्रों में कोई साझी निर्धारित वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है। अहमद ने कहा कि दोनों देशों ने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए विशेष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है जिनकी अब तक 15 बैठकें हो चुकी हैं। दोनों पक्षों ने भारत चीन सीमा क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा के आसपास शांति बनाए रखने की अपनी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कुमार दीपक दास के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सीमा पर शांति के लिए दोनों देशों के बीच 1993 और 1996 में हुए करार तथा 2005 के प्रोटोकॉल के तहत दोनों देशों ने विश्वास बहाली के लिए कई उपाय किए जिनसे सीमा क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने में मदद मिली है। इनमें पश्चिमी क्षेत्र में स्थित स्पैंगुर में, सिक्किम क्षेत्र के नाथूला में और पूर्वी क्षेत्र के बुम्ला तथा किबीतू दमाई में आयोजित सीमा बलों की बैठकें शामिल हैं। अहमद ने माया सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि चीन ने वियतनाम के समुद्र तट पर दक्षिण चीन सागर में भारत की हाइड्रोकार्बन खोज एवं दोहन परियोजनाओं पर चिंता जताई है। चीन दक्षिण चीन सागर विवाद का एक पक्षकार है। उन्होंने कहा कि साम्यवादी देश को स्पष्ट कर दिया गया है कि भारतीय कंपनियों द्वारा इस तरह का कार्य पूर्णत: वाणिज्यिक स्वरूप वाला है और संबंधित देशों को इस विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना चाहिए। अहमद ने इस बात से इंकार किया कि जोहान्सबर्ग में भारत के वाणिज्य दूतावास से 500 वीजा स्टिकर गायब हो गए थे। राजीव चंद्रशेखर ने उनसे पूछा था कि क्या जोहान्सबर्ग में भारत के वाणिज्य दूतावास से 500 वीजा स्टिकर गायब हो गए थे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:58 AM
हर 20 सेकेंड पर एक बच्चा होता है न्यूमोनिया का शिकार

मुंबई। भारत में न्यूमोनिया बच्चों के लिए सबसे घातक बीमारियों में से एक है और इससे हर साल यहां पांच साल की आयुसीमा से कम के 3,70,000 से अधिक बच्चों की मौत होती है। जॉन होपकिंस विश्वविद्यालय की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में न्यूमोनिया के हमले से हर साल 60 लाख से अधिक बच्चे प्रभावित होते हैं। उन्हें सेहत सम्बंधी कई तरह की दीर्घकालीन परेशनियां पैदा हो जाती हैं। डॉक्टर सुषमा मलिक ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हर 20 सेकेंड में एक बच्चे की मौत न्यूमोनिया से होती है। इसका अर्थ यह है कि 14 लाख बच्चों की मौत इस बीमारी के कारण होती है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:58 AM
साधारण सी शादी को खास बनाया आमिर ने

वाराणसी। चंदौली के रहने वाले आटो चालक रामलखन के पुत्र राजीव की शादी यहां स्थानीय मीडिया और समाचार चैनलों के लिए उस वक्त बड़ी खबर बन गई, जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान इस शादी में शिरकत करने आ पहुंचे। रामलखन ने अपने दो साल पुराने मित्र आमिर खान को अपने पुत्र की शादी में आने का न्यौता खुद मुंबई जाकर दिया तो था और आमिर ने शादी में आने का वादा भी किया था, लेकिन खुद रामलखन को भी यह उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा बॉलीवुड स्टार अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर उसके यहां दोस्ती निभाने चला आएगा। आमिर बुधवार को आधी रात के बाद करीब पौने एक बजे महमूरगंज स्थित चौरसिया मैरिज होम पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद और उपहार दिए। आमिर के आने की भनक लगते ही स्थानीय मीडिया भी विवाह स्थल की तरफ दौड़ पड़ा और देखते ही देखते हर तरफ ओबी गाड़ियां और माइक कैमरे नजर आने लगे। विवाह समारोह में मौजूद लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्रों के बहुत से लोग आमिर को देखने के लिए उमड़ पड़े और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठियों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान मंच पर चढ़े दर्जनों लोगों को जैसे-तैसे वहां से हटाया गया। भीड़ की भावनाओं की कद्र करते हुए आमिर ने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया और मीडिया से कुछ देर बातचीत भी की। शादी में शरीक होने के लिए अपने दो दर्जन साथियों के साथ आए आमिर ने पटना तक हवाई सफर किया और वहां से सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:59 AM
बनारस आकर भावुक हो उठे आमिर

वाराणसी। बॉलीवुड़ के सुपर स्टार आमिर खान करीब ढाई साल बाद वाराणसी आने पर भावुक हो उठे। अपने टेम्पो चालक मित्र रामलखन पासवान के बेटे की शादी में हिस्सा लेने आए आमिर ने महमूरगंज स्थित चौरसिया मैरिज होम में संवाददाताओं से कहा कि बनारस में मेरी अम्मी पैदा हुई थीं। सो मेरे लिए यह न सिर्फ खास है बल्कि इस शहर से मेरा खास सम्बंध भी है। रामलखन को अपने साथ लिए वर-वधू के समीप मंच पर खड़े होकर आमिर ने बातचीत शुरू की ही थी कि स्टेज के किनारे का हिस्सा टूट गया। आमिर गिर पड़े लेकिन तुरन्त ही उन्होंने खुद को संभाला और वहीं रखे कूलर के टेबल पर खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि वह यहां अपने आने वाले किसी सीरियल या किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं बल्कि सिर्फ इस शादी में शरीक होने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म ‘थ्री इडिय्टस’ की रिलीज से पहले यहां आए थे। उसी समय उनकी रामलखन से दोस्ती हुई। एक माह पहले रामलखन उनके घर बेटे के विवाह का न्यौता देने आए थे। आमिर ने कहा कि मैंने इन्हें अपनी अम्मी से भी मिलवाया। मैं यहां दिल से आया हूं । लड़का-लड़की को मेरी शुभकामनाएं। खासकर लड़की के लिए यह मुबारक साबित हो। इसी बीच रामलखन ने कहा कि मुझे आमिर साहब की सिर्फ दोस्ती चाहिए और कुछ नहीं। मरते दम तक यह रिश्ता बना रहे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 01:59 AM
सोनिया गांधी दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर

बेंगलूरु। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार से दो दिनों का कर्नाटक दौरा करेंगी जिस दौरान वह सूखा प्रभावित एक गांव का दौरा करेंगी, सिद्दगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी के 105वें जन्मदिन समारोह में तूमकुर में शिरकत करेंगी और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। सोनिया यहां शुक्रवार को पहुंचेंगी और राजभवन में रूकेंगी। कार्यक्रम के मुताबिक वह 28 अप्रेल को हेलीकाप्टर से तूमकुर के लिए प्रस्थान करेंगी और चित्रदुर्गा जिले के नागासमुद्र गांव में सूखे की स्थिति का आकलन करेंगी। केपीसीसी अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया ग्रामीणों से आधे घंटे बातचीत करेंगी जो टैंकों के सूखने से पीने के पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। ये टैंक 1905 में बने थे और वर्ष 2009 से इन्हें नहीं भरा गया है। बाद में वह सिद्दगंगा मठ जाएंगी जहां शिवकुमार स्वामी के जन्मदिन समारोह में शिरकत करेंगी। स्वामी गरीब बच्चों को शिक्षा और आवास सुविधा मुहैया कराने के क्षेत्र में काम करने के लिए जाने जाते हैं। लिंगायत समुदाय के बीच स्वामी काफी प्रभावशाली गुरु हैं और 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस इसका लाभ उठाना चाहती है ताकि वह सत्ता में वापसी कर सके। कर्नाटक की कुल आबादी का 17 फीसदी हिस्सा लिंगायत समुदाय के लोग हैं और इस समुदाय ने फिलहाल कांग्रेस से दूरी बना रखी है। परमेश्वर ने कहा कि स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सोनिया तूमकुर स्थित सिद्दगंगा इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में करीब एक हजार कांग्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:00 AM
माओवादियों के चंगुल से रिहा हुए झिना हिकाका

भुवनेश्वर। एक महीने से ज्यादा समय तक माओवादियों के चंगुल में रहे ओडिशा के विधायक झिना हिकाका को आखिरकार गुरुवार को रिहा कर दिया गया। ओडिशा के कोरापुट जिले के एक गांव से माओवादियों ने 33 दिन पहले हिकाका को अगवा कर लिया था। हरे रंग के कुर्ते और पायजामे में नजर आ रहे हिकाका को माओवादी नारायण पटना इलाके के बलीपेटा गांव में लेकर आए जहां समझा जाता है कि उन्हें माओवादियों की प्रजा अदालत में पेश किया गया और वह उन्हें रिहा करने पर सहमत हो गई। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक हिकाका को उनकी पत्नी कौशल्या माझी और अदालत में माओवादियों के मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील निहार रंजन पटनायक को सौंपा गया। अपने पति से मिलने के बाद काफी खुश दिख रही कौशल्या ने कहा कि मैं जनजातीय समुदाय के लोगो और मीडिया के समर्थन के लिए उनकी शुक्रगुजार हूं। मैं उन्हें देखने के लिए काफी बेचैन थी। बलीपेटा गांव में मौजूद एक मेडिकल टीम 37 साल के विधायक की सेहत की जांच करेगी। विधायक की रिहाई के बारे में आधिकारिक पुष्टि राज्य के गृह सचिव यूएन बेहरा ने की। उन्होंने कहा कि विधायक को माओवादियों ने रिहा कर दिया है। हिकाका को अगवा करने और उन्हें प्रजा अदालत के सामने पेश करने में शामिल रही माओवादियों की आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति के मुताबिक विधायक ने एक लिखित हलफनामा दिया है कि वह राज्य विधानसभा और बीजू जनता दल से इस्तीफा देकर लोगों के लिए काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:01 AM
माओवादियों ने मेरे साथ अच्छा बर्ताव किया : हिकाका

बालीपेटा। ओडिशा में कोरापुट जिले के बालीपेटा गांव में माओवादियों के कब्जे में 34 दिनों की कैद के बाद गुरुवार को रिहा हुए बीजू जनता दल (बीजद) विधायक झीना हिकाका ने कहा कि कैद के दौरान माओवादियों ने उनके साथ अच्छा बर्ताव किया। लक्ष्मीपुर क्षेत्र से विधायक हिकाका घने जंगल से कुछ किलोमीटर पैदल चलकर बालीपेटा गांव पहुंचने के बाद कुछ थके नजर आ रहे थे। गांव में हिकाका का बड़ी संख्या में पत्रकार इंतजार कर रहे थे। हिकाका ने कहा कि माओवादियों ने उनके साथ ठीक बर्ताव किया और वह खुश है कि उन्हें माओवादियों ने छोड़ दिया। हिकाका की पत्नी कौशल्या और वकील निहार रंजन पटनायक गांव में उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। हिकाका पत्नी को देखने के बाद भावुक हो गए और उन्हे गले से लगा लिया। माओवादियों की कैद में उनके अनभुवों के बारे में पूछे जाने पर हिकाका ने कहा कि पिछले 34 दिनों के दौरान उन्हें कम से कम तीन स्थानों पर रखा गया। उन्होंने कहा कि इन सभी दिनों में माओवादियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया। विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के मुद्दे पर हिकाका ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात करेंगे और उन्हें इस मुद्दे पर कुछ कहने के लिए और समय चाहिए। निहार रंजन पटनायक ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार हिकाका की रिहाई सुनिश्चित कराने में विफल रही है। माओवादियों ने हिकाका पर दया करते हुए उन्हें रिहा कर दिया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:02 AM
विधानसभा और सीएमओ में गूंजी रामधुन

भुवनेश्वर। माओवादियों के चंगुल से बीजू जनता दल के विधायक की रिहाई की खुशी में राज्य विधानसभा और राज्य सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय में रामधुन की गूंज सुनाई दी । विधान सभा के अध्यक्ष प्रदीप अमात ने कहा कि हम इस बात से काफी खुश हैं कि लक्ष्मीपुर से विधायक को माओवादियों ने शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीके से छोड़ दिया। अमात ने कहा कि महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन दोनों जगहों पर करीब ढाई घंटे तक बजाई गई।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:02 AM
गिलानी दोषी करार, मिली सांकेतिक सजा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को गुरुवार को अदालत की अवमानना के मामले में दोषी करार दिया और जेल की सजा न देते हुए अदालत के उठने तक यानी सुनवाई खत्म होने तक की सांकेतिक सजा सुनाई। गौरतलब है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से गिलानी के इंकार के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पर अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया और आखिरकार आज उन्हें दोषी करार दे दिया। अदालत की 10 मिनट से भी कम चली कार्यवाही के दौरान न्यायमूर्ति नासिर-उल- मुल्क की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया और गिलानी से कहा कि उनकी सजा अदालत के उठने तक यानी सुनवाई खत्म होने तक कायम रहेगी। फैसला सुनाने के बाद न्यायाधीश अदालत कक्ष से बाहर चले गए जिससे 56 साल के गिलानी को मिली सजा खत्म हो गई। हालांकि, कानूनी विशेषज्ञ इस मुद्दे पर बंटे हुए हैं कि गिलानी को दोषी करार दिए जाने से उनके प्रधानमंत्री पद पर कोई खतरा पैदा होगा और वह इसके अयोग्य होंगे या नहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि अदालत का विस्तृत फैसला इस बारे में तस्वीर साफ करेगा। अदालत से बाहर निकलते हुए गिलानी ने मीडिया से कहा कि हमने न्याय की गुहार लगाई थी। फैसला उचित नहीं था। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक अदालत की अवमानना के दोषी को छह महीने की अधिकतम सजा दी जा सकती है। इससे पहले, गिलानी अपने काफिले के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे जहां उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने बेटे और गृह मंत्री रहमान मलिक के साथ अदालत के अंदर गए। इस दौरान प्रधानमंत्री के समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूल बरसाए। अदालत की इमारत के अंदर जाने से पहले उन्होंने दरवाजे पर रु ककर और अपने समर्थकों की ओर रु ख कर हाथ हिलाया। खचाखच भरे अदालत कक्ष में कार्यवाही की शुुरुआत करीब साढ़े नौ बजे हुई। न्यायाधीश जब कक्ष के अंदर दाखिल हुए तो गिलानी कानून मंत्री फारूक नाइक और अपने वकील ऐतजाज अहसन के साथ चबूतरे पर खड़े हुए। अवमानना मामले में तीसरी दफा प्रधानमंत्री की पेशी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:05 AM
पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने गिलानी के इस्तीफे की मांग की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद तत्काल प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के इस्तीफे की गुरुवार को मांग की। मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि फैसले के आलोक में मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री गिलानी को मुद्दे को लंबा खींचने के बजाय तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। शरीफ ने कहा कि पीएमएल-एन गिलानी को बतौर प्रधानमंत्री कतई नहीं स्वीकार करेगा और सरकार गलत दिशा में है जबकि शीर्ष न्यायालय उच्च नैतिक धरातल पर है और लोगों को सच्चाई का समर्थन करना चाहिए। क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा है, प्रधानमंत्री के पास जो भी कानूनी और नैतिक अधिकार था, शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद वह उसे खो चुके हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:06 AM
पाकिस्तान सरकार गिलानी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ करेगी अपील

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने अदालत की अवमानना मामले में प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील करने का गुरुवार को फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों की पीठ ने गिलानी को दोषी ठहराया और 30 सेकेंड की सांकेतिक सजा दी जिसके कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री के वकील ऐतजाज एहसान ने कहा कि प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल और सरकार के सहयोगी दलों ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है और मुझे अपील तैयार करने के लिए अधिकृत किया गया है। ऐहसान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपील करने के लिए सरकार के पास 30 दिन का समय है। इस संवाददाता सम्मेलन में सूचना मंत्री कमर जमान कैरा भी मौजूद थे। एहसान ने कहा कि अपील दायर किए जाने के बाद शीर्ष अदालत को मामले की फिर से सुनवाई करनी होगी और प्रधानमंत्री को अयोग्य ठहराए जाने की संभावना का कोई आधार नहीं टिक पाएगा। ऐहसान ने कहा कि दरअसल मैं जो कह रहा हूं वह औचित्य या अनौचित्य के बारे में नहीं। यह फैसला अभियोग या आरोप के दायरे से परे है। प्रधानमंत्री को कथित रूप से अदालत की निंदा करने या बदनाम करने के लिए दोषी नहीं ठहराया गया। ऐहसान ने कहा कि यह फैसला आरोप के दायरे के परे है और अतएव सुनवाई के दायरे के बाहर है। उस हद तक, यह फैसला अदालत की टिप्पणी मानी जाएगी। कैरा ने कहा कि मंत्रिमंडल, पीपीपी और उसके सहयोगी दल मानते हैं कि गिलानी को अयोग्य ठहराने के आरोप पर दोषी नहीं ठहराया गया है और ऐसे में हमारे विवेक पर कोई दाग नहीं है। शीर्ष अदालत ने स्वीटरजरलैंड में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ कथित धनशोधन के मामलों को फिर से खोलने के बार-बार आदेश दिए जाने पर कार्रवाई करने में विफल रहने पर गिलानी को अदालत की अवमानना के लिए दोषी ठहराया है। गिलानी और सरकार ने यह कहते हुए जरदारी के खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया है कि राष्ट्रपति को देश और विदेश में ऐसी कार्रवाई से छूट प्राप्त है। सुप्रीम कोर्ट दिसंबर, 2009 से ही जरदारी के खिलाफ मामलों को फिर से खोलने के लिए सरकार पर दबाव बना रहा है जब उसने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ द्वारा जारी भ्रष्टाचार क्षमादान आदेश को खारिज कर दिया था। सत्तारूढ़ पीपीपी न्यायपालिका पर भेदभावपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया है क्योंकि वह (सुप्रीम कोर्ट) केवल जरदारी के खिलाफ कार्रवाई पर बल दे रही है जबकि क्षमादान से 8 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए थे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:07 AM
गिलानी को दोषी ठहराने पर पंजाब प्रांत के कई शहरों में पीपीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट से अदालत की अवमानना का गुरुवार को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में सत्तारूढ़ पीपीपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शीर्ष अदालत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने से इनकार करने पर उन्हें सांकेतिक सजा सुनाई गई। इसके बाद गिलानी के गृहनगर मुल्तान समेत कई शहरों और नगरों में पीपीपी कार्यकर्ता फैसले के विरोध में सड़कों उतर आए। मुलतान में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बहावलपुर बाईपास जाम कर दिया और कई घंटे तक यातायात ठप्प रहा। उन्होंने सड़कों पर टायर जलाए और एक वाहन में आग लगा दी। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिकार चौधरी के पुतले जलाए तथा फैसले एवं शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के खिलाफ नारे लगाए। दक्षिणी पंजाब के भक्कर जिले में प्रदर्शनकारियों ने ग्रांड ट्रक रोड जाम कर दिया और न्यायपालिका के खिलाफ नारेबाजी की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:11 AM
चीनी सरजमीं के बाहर पहली बार पंचेन लामा का सम्बोधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15976&stc=1&d=1335561052

बीजिंग। निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के विरोध में चीन सरकार की ओर से आध्यात्मिक नेता घोषित पंचेन लामा ने चीन की सरजमीं के बाहर गुरुवार को पहली बार भाषण दिया। बाईस वर्षीय भिक्षु ने अपने सम्बोधन में धर्म के भारत में उद्गम और उसे वैश्विक तौर पर प्रचारित करने की जरूरत पर प्रकाश डाला। मुख्य चीनी सरजमीं के बाहर पहली बार हांगकांग में विश्व बौद्ध सम्मेलन में वह सार्वजनिक तौर पर उपस्थित हुए। हांगकांग चीन का विशेष प्रशासित क्षेत्र है, जहां उसका स्वशासन है। उन्होंने कहा कि बुद्ध भारत के आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने बौद्ध धर्म की नींव डाली। प्राचीन भारत में इस धर्म के फैलने के बाद कई बौद्ध भिक्षु इसे अन्य देशों में लेकर गए। पंचेन लामा ने अपने भाषण में तिब्बत के कुछ इलाकों में जारी असंतोष ओर युवा बौद्ध भिक्षुओं और भिक्षुणियों द्वारा किए जा रहे आत्मदाह की घटनाओं को न छूते हुए सिर्फ धार्मिक मामलों का उल्लेख किया। तिब्बती बौद्ध पदानुक्रम में दलाई लामा के बाद पंचेन लामा को सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है। पंचेन के सम्बोधन का हवाला देते हुए चीन की सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने दलाई लामा का नाम लिए बिना पंचेन लामा को तिब्बती बौद्धों में दूसरा सबसे वरिष्ठ बौद्ध नेता बताया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:12 AM
तिब्बत के लिए अब भी ‘मध्य मार्ग’ सबसे बेहतर : दलाई लामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15977&stc=1&d=1335561139

शिकागो। तिब्बत के निर्वासित आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि चीन के इस आरोप के बावजूद कि वह तिब्बत में अशांति फैलाने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं, वह तिब्बत की स्वायत्तता के लिए अपने अहिंसक आंदोलन के रास्ते को नहीं छोड़ेंगे। चीनी प्रशासन के खिलाफ वर्ष 2011 में शुरू हुए विरोध के बाद से कुल 34 तिब्बतियों ने आत्मदाह कर लिया है, जिसमें अधिकांश बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणियां शामिल हैं। इसमें से ज्यादातर ने बीजिंग पर तिब्बत की संस्कृति के दमन का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली थी और उसी के चलते उनकी मौत हुई। चीन हमेशा दलाई लामा पर तिब्बतियों को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप लगाता रहा है लेकिन उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के सम्मेलन में बुधवार को उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में चीजें काफी कठिन हुई है लेकिन हमारा रुख नहीं बदला है। आजादी, पूर्ण आजादी अवास्तविक है- इसका तो सवाल ही नहीं उठता है। दलाई लामा ने कहा कि बदलाव के लिए उनके अहिंसात्मक मध्य मार्ग को अधिकतर तिब्बतियों का समर्थन हासिल है। सम्मेलन खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा इसलिए हम इसे जारी रख सकते हैं। दलाई लामा ने कहा कि भारत में निर्वासित तिब्बती नेतृत्व चीन सरकार के साथ तिब्बती अल्पसंख्यकों के लिए सार्थक स्वायत्तता पर उद्देयपूर्ण वार्ता के लिए अभी भी प्रतिबद्ध है। विदेशों में स्थित तिब्बती मानव अधिकार समूहों ने कहा है कि पिछले सप्ताह सिचुआन प्रांत में एक युवा तिब्बती जोड़े ने खुद को आग लगा ली। सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीकी आर्कबिशप डेसमंड टूटू समेत 12 नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं ने चीन के राष्ट्रपति से दलाई लामा के साथ वार्ता बहाल करने का आग्रह किया। बहरहाल, तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा कि अब तक की वार्ता उपयोगी नहीं रही है। हंसते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभार मैंने कहा है कि सर्वाधिकारवादी सत्ता के पास कान नहीं हैं केवल मुंह है। चीनी अधिकारी हमेशा हमें उपदेश देते हैं लेकिन कभी कुछ सुनते नहीं। दलाई लामा ने कहा कि सरकार से सकारात्मक या ठोस परिणाम को लेकर हमारी सारी कोशिश नाकाम रही है लेकिन चीनी जनता या चीनी बुद्धिजीवी या विदेशों में पढ़ने वाले छात्र हमेशा से इस सच्चाई से अवगत हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:13 AM
रीगन के दूत के सामने परमाणु हथियार हासिल करने के मामले पर पाकिस्तान ने बोला था ‘बड़ा झूठ’

वाशिंगटन। अमेरिका के अधिकारियों को अस्सी के दशक में यह मालूम था कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर झूठ बोल रहा है लेकिन उन्होंने इसलिए चुप्पी साधे रखी थी कि अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ उन्हें इस्लामाबाद का समर्थन मिल रहा था। गुरुवार को जारी किए जाने वाले वर्गीकृत दस्तावेजों (मेमो) में यह जानकारी दी गई है। इन दस्तावेजों में रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपतिकाल की अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सम्बंधों को लेकर परदे के पीछे की कहानी दर्ज है। दस्तावेज में कहा गया है कि एक अमेरिकी दूत पाकिस्तानी सैन्य शासक मोहम्मद जिया उल हक के समक्ष एक खुफिया मिशन पर जून 1982 में पहुंचे थे और उन्होंने उनसे (जिया से) कहा कि अमेरिका के पास इस बारे में ‘निर्विवाद’ तथ्य हैं कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। दस्तावेज के अनुसार ,दूत की भूमिका में गए वरनोन वाल्टर ने कहा कि जिया बिल्कुल शांत लग रहे थे और उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्हें परमाणु हथियारों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है लेकिन कहा कि वह अपने मातहतों से इस बारे में जानकारी लेंगे। वाल्टर ने विदेश विभाग को लिखा कि जब मैंने उनसे मुलाकात की थी तब या तो सचमुच उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी या फिर वह बहुत बड़े देशभक्त थे और बहुत बड़ा झूठ बोल रहे थे। दस्तावेजों से पता चलता है कि यह जानने के बावजूद कि पाकिस्तान परमाणु हथियार हासिल करने की ओर बढ़ रहा था ,रीगन ने लैरी प्रेसलर कानून से उसे छूट प्रदान की थी। पाकिस्तान ने अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत के बाद वर्ष 1998 में एक परमाणु विस्फोट किया था। सोवियत संघ के अफगानिस्तान छोड़ने के ठीक बाद अमेरिका ने 1990 में पाकिस्तान को सहायता पर प्रतिबंध लगा दिया था। दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि 1980 के दशक में वाशिंगटन से रिश्तों में तल्खी आने के बाद भी अमेरिका ने भारत से ‘संयम’ बरतने का आग्रह किया था। परमाणु कार्यक्रम की आलोचना के बावजूद अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ सहयोग का रुख जारी रखा। 11 सितंबर 2001 हमले के बाद अफगानिस्तान में समर्थन मिलने के बाद अमेरिका ने उसकी मदद भी की। बाद में ओसामा बिन लादेन और अन्य आतंकियों की पाकिस्तान में मौजूदगी पर दोनों के सम्बंधों में खटास उत्पन्न हुई।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:14 AM
भारत ने सभी मौसमों में काम करने वाला रीसेट-1 उपग्रह प्रक्षेपित किया

श्रीहरिकोटा। भारत ने गुरुवार को यहां से सभी मौसमों में काम करने वाले अपने पहले स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह (रीसेट-1) का पीएसएलवी-सी-19 के जरिए सफल प्रक्षेपण किया। उपग्रह के द्वारा ली जाने वाली तस्वीरें कृषि एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इस्तेमाल की जा सकेंगी। चेन्नई से करीब 90 किलोमीटर दूर यहां के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल) के जरिए 1858 किलोग्राम वजनी देश के पहले माइक्रोवेब रिमोट सेंसिंग उपग्रह को 71 घंटे तक चली उल्टी गिनती के बाद सुबह करीब पांच बजकर 47 मिनट पर प्रक्षेपण के लगभग 19 मिनट बाद कक्षा में स्थापित कर दिया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी ने रीसेट-1 के प्रक्षेपण के साथ अपनी 20 सफल उड़ानें पूरी कर एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता स्थापित की है। इसके द्वारा प्रक्षेपित किया गया यह अब तक सबसे भारी उपग्रह है। रीसेट-1 इसरो के लगभग 10 साल के प्रयासों का नतीजा है। इसके पास दिन एवं रात तथा बादलों की स्थिति में भी धरती की तस्वीरें लेने की क्षमता है। अब तक भारत कनाडाई उपग्रह की तस्वीरों पर निर्भर था, क्योंकि मौजूदा घरेलू दूर संवेदी उपग्रह बादलों की स्थिति में धरती की तस्वीरें नहीं ले सकते थे। इसरो अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने कहा कि 44 मीटर लंबा रॉकेट शानदार ढ़ंग से उड़ान भरते हुए आकाश में प्रवेश कर गया। उन्होंने इस मिशन को एक बड़ी सफलता करार दिया। उपग्रह के कक्षा में स्थापित होते ही नियंत्रण कक्ष में बैठे वैज्ञानिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रसन्नचित दिख रहे राधाकृष्णन ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि पीएसएलवी सी-19 मिशन एक बड़ी सफलता है। हमारे पीएसएलवी की यह लगातार 20वीं सफल उड़ान है। इसने भारत के पहले राडार इमेजिंग सैटेलाइट को सटीक रूप से वांछित कक्षा में स्थापित कर दिया। भारत ने 2009 में सभी मौसमों में काम करने वाले एक अन्य राडार इमेजिंग उपग्रह (रीसेट-2) का प्रक्षेपण किया था, लेकिन इसे निगरानी उद्देश्यों के लिए इसराइल से 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया था। मिशन के निदेशक पी. कुन्हीकृष्णन ने बताया कि रीसेट-1 अत्याधुनिक नए मिशन नियंत्रण केंद्र के जरिए प्रक्षेपित किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन जनवरी में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था। रीसेट-1 का प्रक्षेपण मार्च में किया जाना था, लेकिन इसरो विवाद, एंट्रिक्स-देवास सौदे में चार पूर्व अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के चलते इसकी तैयारियों में विलम्ब हो गया। इसरो ने गुरुवार के प्रक्षेपण के लिए पीएसएलवी के अत्याधुनिक संस्करण पीएसएलवी-एक्सएल का इस्तेमाल किया। एक्स एल संस्करण का इस्तेमाल इससे पहले चंद्रयान-1 और जीसेट-12 अभियानों के लिए किया गया था। विकास सहित रीसेट की लागत 378 करोड़ रुपए है, जबकि 120 करोड़ रुपए रॉकेट (पीएसएलवी सी-19) के निर्माण पर खर्च हो चुके हैं। इस तरह यह 498 करोड़ रुपए का मिशन है। उपग्रह 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी अंतिम कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसकी मिशन अविध पांच साल है और यह रोजाना कक्षा में 14 चक्कर लगाएगा। कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल के अतिरिक्त रीसेट-1 को 24 घंटे देश की सीमाओं की निगरानी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसरो ने कहा था कि उपग्रह को रक्षा क्षेत्र के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मुख्यत: जासूसी उपग्रह रीसेट-2 पहले से ही यह काम कर रहा है। धुंध एवं कोहरे सहित सभी मौसमों में तस्वीरें लेने की रीसेट-1 की क्षमता उन क्षेत्रों के लिए काफी लाभकारी होगी, जो अक्सर बादलों से ढंके रहते हैं। इसमें सभी परिस्थितियों में तस्वीरें उपलब्ध कराने के लिए सी बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार (एसएआर) लगा है। एसएआर कृषि क्षेत्र, खासकर खरीफ सत्र में धान की फसल पर निगरानी और बाढ़ एवं चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन क्षेत्र में निगरानी रखने की अद्वितीय क्षमताओं से लैस है। उपग्रह खासकर खरीफ के सत्र में लाभदायक होगा, जब वातावरण में अक्सर बादल छाए रहते हैं। इसके जरिए ली जाने वाली फसलों की तस्वीरों से योजनाकारों को उत्पादन के आकलन और पूर्वानुमान व्यक्त करने में मदद मिलेगी। बाढ़ के दौरान उपग्रह से ली जाने वाली तस्वीरें प्रभावित क्षेत्र और जल स्तर का स्पष्ट ब्यौरा उपलब्ध करा सकेंगी। राधाकृष्णन ने कहा कि इसरो के लिए वर्ष 2012-13 काफी व्यस्तताओं से भरा है और इस दौरान अनेक प्रक्षेपण होने हैं। उन्होंने बताया कि इसरो जल्द ही फ्रेंच गुयाना से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एरियन-5 के जरिए एक उपग्रह और इस साल अगस्त में भारत से पीएसएलवी के साथ छह उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। बहु प्रतीक्षित जीएसएलवी मार्क-3 पर उन्होंने कहा कि वाहन तैयार हो रहा है और इसरो प्रतिष्ठानों में इसके परीक्षण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी मार्क-3 कई दौर पार कर चुका है, निचला चरण पूरा हो चुका है तथा हम एक साल के भीतर श्रीहरिकोटा से जीएसएलवी मार्क-3 की प्रायोगिक उड़ान को अंजाम दे रहे होंगे। राधाकृष्णन ने कहा कि वातावरणीय उड़ान चरण में वाहन की प्रणाली को परखने के लिए यह प्रयास अत्यावश्यक होगा। उन्होंने बताया कि देश पीएसएलवी के जरिए भारतीय फ्रांसीसी उपग्रह (सरल या सैटेलाइट विद एरगोस एंड आल्तिका) का भी प्रक्षेपण करेगा और चालू वित्त वर्ष में भारत के पहले नौवहन उपग्रह के प्रक्षेपण की भी योजना है। वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक यशपाल ने प्रक्षेपण को उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई आयोजन नहीं, बल्कि एक महती कार्य का निष्पादन है। वैज्ञानिक समुदाय की सराहना करते हुए प्रोफेसर यू. आर. राव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पहली बार सिंथेटिक अपर्चर राडार (एसएआर) का इस्तेमाल किया गया और यह काफी कठिन प्रौद्योगिकी थी तथा इसरो की टीम ने इसे शानदार ढंग से अंजाम दिया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:14 AM
पीएसएलवी ने एक बार फिर लहराया सफलता का परचम

श्रीहरिकोटा। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी ने गुरुवार को स्वदेशी राडार इमेजिंग उपग्रह रीसैट-1 को सफलतापूर्वक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करके एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया। पीएसएलवी की शुरुआत 18 वर्ष पहले 1993 में हुई थी और अब तक 21 में से इसकी 20 उड़ाने सफल रही हैं। पीएसएलवी ने पिछली 19 उड़ानों में 40 से अधिक भारतीय और विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाया है। पीएसएलवी की अब तक की उड़ानों का ब्यौरा इस प्रकार है: पीएसएलवी-डी1-20 सितम्बर 1993-असफल , पीएसएलवी-डी 2-15 अक्टूबर 1994-सफल , पीएसएलवी-डी 3-21 मार्च 1996-सफल, पीएसएलवी-सी1-29 सितम्बर 1997-सफल, पीएसएलवी-सी 2-26 मई 1999-सफल, पीएसएलवी-सी 3-22 अक्टूबर 2001- सफल, पीएसएलवी-सी 4-12 सितम्बर 2002-सफल, पीएसएलवी-सी 5-17 अक्टूबर 2003- सफल , पीएसएलवी-सी 6-05 मई 2005-सफल, पीएसएलवी-सी 7-10 जनवरी 2007-सफल, पीएसएलवी-सी 8-23 अप्रेल 2007-सफल, पीएसएलवी-सी10-21 जनवरी 2008 -सफल, पीएसएलवी-सी 9-28 अप्रेल 2008 - सफल, पीएसएलवी-सी11- 22 अक्टूबर 2008-सफल, पीएसएलवी-सी12-20 अप्रेल 2009-सफल , पीएसएलवी-सी14-23 सितम्बर 2009-सफल, पीएसएलवी-सी15-12 जुलाई 2010-सफल, पीएसएलवी-सी 16-20 अप्रैल 2011- सफल, पीएसएलवी-सी17-15 जुलाई 2011- सफल , पीएसएलवी-सी18-12 अक्टूबर 2011- सफल, पीएसएलवी-सी19 26 अप्रेल 2012 सफल ।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:14 AM
इसरो ने की दो नए अभियानों की घोषणा

श्रीहरिकोटा। सभी मौसमों में काम करने वाले राडार इमेजिंग उपग्रह रीसैट-1 के सफल प्रक्षेपण से उत्साहित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान दो जीएसएलवी और एक पीएसएलवी का प्रक्षेपण करेगा तथा 2014 में जीएसएलवी के जरिए चंद्रयान-2 अभियान को अंजाम देगा। रीसैट-1 के प्रक्षेपण के तुरंत बाद इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण 2014 में होगा। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। इसे जीएसएलवी के जरिए अंजाम दिया जाएगा, छह महीने के अंतराल में जीएसएलवी के दो प्रक्षेपणों के बाद। इसरो उपग्रह केंद्र के निदेशक टीके एलेक्स ने कहा कि इसरो चंद्रयान-2 पर रूसी वैज्ञानिकों के साथ काम कर रहा है। हम स्थान के चयन को लेकर चर्चा करेंगे जैसे कि हमें कहां उतरना है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अन्य कार्य प्रगति पर हैं। इस वित्त वर्ष में दो भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (जीएसएलवी) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के प्रक्षेपण पर राधाकृष्णन ने कहा कि इसरो ने 2010 की विफलता का अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि अब जीएसएलवी को एक हजार सेकंड के स्थायित्व परीक्षण और तमिलनाडु के महेंद्रगिरि स्थित तरल प्रणोदक प्रणाली केंद्र के विशेष प्रतिष्ठान में एक निर्वात परीक्षण से गुजारा जाएगा, जहां 300 करोड़ रुपए की लागत से निर्वात परीक्षण प्रतिष्ठान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार हमें जमीनी परीक्षण टीम से हरी झंडी मिल जाए, फिर हम जीएसएलवी प्रक्षेपण के लिए तैयार होंगे ।’ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक पी वीरराघवन ने बताया कि इसरो सितंबर-अक्टूबर 2012 में जीएसएलवी डी-5 के जरिए कम लागत वाला संचार उपग्रह जीसैट-14 प्रक्षेपित करेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2012 में पीएसएलवी सी-20 की मदद से भारतीय-फ्रांसीसी उपग्रह ‘सरल’ और चार छोटे उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। इस अगस्त में पीएसएलवी सी-21 के जरिए फ्रांसीसी उपग्रह ‘स्पॉट’ प्रक्षेपित किया जाएगा। जीएसएलवी मार्क-3 पर उन्होंने कहा कि इंजनों की उप प्रणालियों का परीक्षण किया जा रहा है और इसे पूरा होने में दो साल लगेंगे। सभी परीक्षणों के बाद 2012-13 में क्रायोजनिक इंजनों के बिना प्रायोगिक उड़ान को अंजाम दिया जाएगा । राधाकृष्णन ने यह भी कहा कि इसरो ने 10वीं पंचवर्षीय योजना में 20 अभियानों पर 13 हजार करोड़ रुपए के खर्च के विपरीत 11वीं पंचवर्षीय योजना में 29 मिशनों पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए । अधिकांश राशि दूर संवेदी कार्यक्रमों के लिए छह से आठ रूसी क्रायोजनिक इंजन और उपकरण हासिल करने पर खर्च हुई । रीसैट-1 की कीमत 488 करोड़ रुपए है। 110 करोड़ रुपए प्रक्षेपण वाहन और 378 करोड़ रुपए उपग्रह पर खर्च हुए ।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:15 AM
प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के जरिए दूर संवेदी उपग्रह रीसेट-1 के सफल प्रक्षेपण की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में अहम मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री ने प्रक्षेपण यान से जुड़ी जटिल प्रौद्योगिकी में महारत दिखाने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई भी दी। अंतरिक्ष विभाग के सचिव एवं इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन को फोन कर प्रधानमंत्री ने सफल प्रक्षेपण के लिए उन्हें तथा वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी-सी 19 यान के जरिए अब तक के सबसे भारी उपग्रह रीसेट-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए मैं गर्मजोशी से इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि पीएसएलवी का लगातार 20वां कामयाब प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक अहम मील का पत्थर है और प्रक्षेपण यान से जुड़ी जटिल प्रौद्योगिकी में इसरो की महारत का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि हर मौसम में दिन-रात तस्वीरें लेने की रीसेट-1 की योग्यता देश की सुदूर संवेदी क्षमताओं में अहम योगदान करेगी। उन्होंने कहा कि देश को इसरो की उपलब्धियों पर गर्व है और मैं भविष्य में इसके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:16 AM
सफल प्रक्षेपण पर संसद ने दी बधाई

नई दिल्ली। भारत के पहले स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह रीसैट-1 के सफल प्रक्षेपण पर संसद ने इसरो और संबंधित वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा और राज्यसभा में दिए अपने बयान में कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए भारत ने सभी मौसमों में धरती की तस्वीर लेने में सक्षम अपने पहले स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह रीसैट-1 का सफल प्रक्षेपण किया है। इससे देश की दूर संवेदी क्षमता में इजाफा होगा और कृषि तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत के पहले स्वदेश निर्मित सभी मौसमों में काम करने वाले राडार इमेजिंग सैटेलाइट रीसैट-1 से ली जाने वाली तस्वीरें कृषि एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इस्तेमाल की जा सकेंगी। दोनों सदनों में सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसरो की इस सफलता का स्वागत किया। चेन्नई से करीब 90 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन के जरिए 1858 किलोग्राम वजनी देश के पहले सूक्ष्म तरंगीय दूर संवेदी उपग्रह को 71 घंटे तक चली उल्टी गिनती के बाद सुबह करीब पांच बजकर 47 मिनट पर प्रक्षेपण के लगभग 19 मिनट बाद कक्षा में सटीक ढंग से स्थापित कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:40 AM
अमिताभ को बोफोर्स मामले में घसीटे जाने का मुद्दा भाजपा ने संसद में उठाया

नई दिल्ली। विवादास्पद बोफोर्स तोप सौदे में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का नाम घसीटे जाने का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठा और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस सच्चाई का पता लगाए जाने की मांग की कि बिग-बी का नाम किन लोगों ने और किस साजिश के तहत इस मामले में जोड़ा था। लोकसभा में यह मामला उठाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि जब 25 साल पहले यह विवादास्पद बोफोर्स तोप सौदा दलाली मामला सामने आया था तो एक प्रसिद्ध कलाकार अभिनेता अमिताभ बच्चन पर भी इल्जाम लगाया गया। सिंह ने कहा कि स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्राम ने ताजा खुलासे में इस मामले में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ ही अमिताभ बच्चन की भी किसी प्रकार की भूमिका होने से इनकार किया है। भाजपा नेता ने कहा कि उन पर (अमिताभ बच्चन) कोई आरोप नहीं था, कोई भूमिका नहीं थी तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि कैसे उनका नाम इस मामले में घसीटा गया। अमिताभ बच्चन ने ताजा खुलासे के बाद ट्वीट किया था कि 25 साल तक मुझे जिल्लत और बदनामी के साथ रहना पड़ा। अफसोस मुझे इस बात का है कि आज मेरे मां और बाबूजी नहीं हैं क्योंकि वे नहीं जान सके कि मैं निर्दोष था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 02:41 AM
विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के 2.5 करोड़ से अधिक लोग

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि 110 से अधिक देशों में भारतीय मूल के 2.5 करोड़ से अधिक लोग रह रहे हैं। प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री व्यलार रवि ने राज्यसभा को कनिमोई के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने रामचंद्र खूंटिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय कर्मियों के संरक्षण और कल्याण संबंधी द्विपक्षीय सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए जार्डन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, ओमान, मलेशिया और बहरीन के साथ श्रम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा सरकार ने बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, स्विटजरलैंड, लग्जमबर्ग, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया और नीदरलैंड के साथ सामाजिक सुरक्षा करार पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:05 AM
नारियल की जटा से बने पदार्थ सड़क निर्माण में उपयोगी

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए नारियल की जटाओं से बने टाट (कॉइर जियो टेक्सटाइल) उपयोगी साबित हुए हैं और ये सीमेंट जैसी परंपरागत सामग्री की तुलना में बेहतर पाए गए हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री वीरभद्र सिंह ने लोकसभा में बीजे पांडा तथा नित्यानंद प्रधान के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि नारियल की जटाओं से बने टाट को ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण में उपयोगी पाया गया है। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण इलाकों की सड़कों में नरम मिट्टी पर इस पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है तो यह फिल्टर, ड्रेनेज आदि के लिहाज से सीमेंट, सिंथेटिक जैसे परंपरागत पदार्थों की तुलना में बेहतर रहा है। भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में इस पदार्थ के उपयोग के लिहाज से केंद्रीय कॉइर अनुसंधान संस्थान को नोडल संस्था बनाया है। मंत्री ने यह भी माना कि उक्त पदार्थ का इस्तेमाल अभी तक व्यापक तौर पर नहीं किया गया है। इस क्षेत्र में बाजार की संभावनाएं हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:34 AM
मीडिया घरों पर हमले की बोको हरम ने ली जिम्मेदारी

अबूजा। चरमपंथी इस्लामी आतंकी समूह बोको हरम ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा और समीप के काडुना राज्य में प्रमुख नाइजीरियाई अखबारों के दफ्तरों पर बम हमले की जिम्मेदारी ली है। समूह ने इस तरह के और भी हमले की चेतावनी दी है। कल हुए हमले में आठ लोग मारे गए थे। समाचार बेबसाइट ‘प्रीमियम टाइम्स’ में प्रकाशित एक बयान में बोको हरम ने कहा है कि समूह के बारे में प्रेस सही तरह की रिपोर्टिंग नहीं कर रहा है। समूह ने ‘दिस डे’ अखबार पर कल हुए हमले के बारे में कहा कि यह मीडिया के लिए कड़ा संदेश है। समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि नाइजीरिया में मीडिया की मौजूदगी हमारे लिए कोई समस्या नहीं है लेकिन उन्हें अपना काम बिना किसी पक्षपात के पेशेवर तरीके से करना होगा। कहा कुछ जाता है और या तो उसे बदल दिया जाता है या फिर उसे कम महत्व करके आंका जाता है। अबु क्वाक्वा ने कहा कि हमने मीडिया घरानों और संवाददाताओं को पेशेवर और अपनी रिपोर्टों के लिए वस्तुनिष्ठ होने के लिए बार-बार आगाह किया है। यह नाइजीरिया और हमारे बीच का संघर्ष है: दुर्भाग्य से मीडिया जारी संघर्ष पर अपनी खबरों को लेकर संतुलित और निष्पक्ष नहीं है और वह एक पक्ष के बारे में बात करते हैं। क्वाक्वा ने मीडिया पर और भी हमले की चेतावनी दी है। उसने कहा कि मीडिया के खिलाफ हमने तो केवल अपने अभियान की शुरूआत की है और हम यहीं नहीं रूकेंगे। अगर हमारी बात नहीं सुनते हैं या फिर निष्पक्ष रिपोर्टिंग नहीं होती है तो हम मीडिया को फिर निशाना बनाएंगे। ‘दिस डे’ के अबूजा कार्यालय को निशाना बनाया गया। एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। अबूजा में कंपनी के सुरक्षाकर्मी सहित तीन सहयोगी मारे गए। एक रिपोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि भवन को नुकसान पहुंचा है। भवन की छत गिर गई, कंपनी और कर्मचारियों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। ‘दिस डे’ अखबार के एडिटोरियल बोर्ड के चैयरमेन सेगुन अदेनिवी ने कहा कि भवन को खासा नुकसान पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:35 AM
बान ने सीरिया से शहरों से सैनिक, हथियार हटाने को कहा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा है कि सीरिया सरकार को शहरों और कस्बों से सैनिकों तथा भारी हथियार हटाने की अपनी प्रतिबद्धता का तत्काल पालन करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुए ने कल कहा कि बान सीरिया के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में सेना तथा सैन्य हथियारों की मौजूदगी संबंधी संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवक्षकों की रिपोर्ट से परेशान हैं। सीरिया ने सेना को हटाने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, लेकिन वह उसका पालन नहीं कर रहा है। डेल बुए ने बयान में कहा कि महासचिव रिहायशी इलाकों में सशस्त्र हिंसक घटनाओं की रिपोर्ट से भी बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख सीरिया की असैनिक आबादी के खिलाफ इस तरह के दमन की कड़ी भर्त्सना करते हंै और उन्होंने इस अस्वीकार्य बताते हुए तुरंत रोके जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राजदूत सुसान राइस ने कल सीरिया में जारी हिंसा तथा बड़ी संख्या में नागरिकों के मारे जाने को लेकर सीरिया सरकार की निंदा की थी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:35 AM
वेतन की जगह नौकरी की सुरक्षा को तरजीह देते हैं भारतीय : सर्वे

मुंबई। बाजार में अनिश्चितता के मद्देनजर भारतीय नागरिक वेतन से ज्यादा दीर्घावधि की नौकरी की सुरक्षा को तरजीह देते हैं। एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार भारतीय कर्मचारी उन कंपनियों में काम करना चाहते हैं जो वित्तीय दृष्टि से मजबूत स्थिति में हैं। स्टाफिंग और एचआर सेवा कंपनी रैनस्टैड इंडिया की रपट में कहा गया है कि 64 प्रतिशत कर्मचारी दीर्घाविधि की नौकरी की सुरक्षा और कंपनी की वित्तीय सेहत के आधार पर उसका चयन करते हैं। इसके लिए 50 प्रतिशत कर्मचारियों का कहना था कि वे करियर में आगे बढने के मौके प्रदान करने वाली कंपनी में नौकरी करना चाहेंगे। इसमें कहा गया है कि वेतन और अन्य लाभ लगभग 2011 के सर्वेक्षण में शीर्ष पर थे, पर इस साल यह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। लंबी अवधि तक नौकरी की सुरक्षा दूरसंचार क्षेत्र में प्रमुख प्राथमिकता है, लेकिन वाहन क्षेत्र के साथ ऐसा नहीं है। परिवहन और लाजिस्टिक्स क्षेत्र के कर्मचारियों का कहना था कि प्रतिस्पर्धी वेतन और लाभ उनकी पहली प्राथमिकता हैं। हालांकि ट्रैवल और पर्यटन क्षेत्र में वेतन काफी निचले स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार उर्जा क्षेत्र के कर्मचारियों का कहना है कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इस सर्वे में 150 कंपनियों के 8500 कर्मचारियों को शामिल किया गया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:35 AM
दारफुर में तैनात शांति सेना में कटौती करना चाहता है संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र दारफुर में तैनात 5,300 से अधिक शांति सैनिकों और पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी करना चाहता है, हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने कहा है कि वह अब भी सूडानी इलाकों में जारी संघर्ष को लेकर चिंतित है। संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रमुख हेरवे लाडसोउस ने सुरक्षा परिषद् में अफ्रीकी यूनियन-यूएन बल में कमी करने की योजना प्रस्तुत की। वर्तमान में वहां 23,500 सैनिक तैनात है। उन्होंने कहा कि नियमित सैनिकों की संख्या में कमी की जा सकती है। यह प्रस्ताव मुख्य रूप से सूडान और चाड के बीच और सूडान और लीबिया के बीच की सीमा पर हालात में आई बेहतरी के मद्दे-नजर किया गया है । इसके कारण लगभग 1,500 कर्मी, इंजीनियर और अन्य सैन्य तंत्र से जुड़े बलों की कटौती की जाएगी। संयुक्त राष्ट्र ने 663 पुलिसकर्मियों सहित कुल 5,300 सैनिकों से अधिक सैनिकों की कटौती करने का प्रस्ताव रखा है। संयुक्त राष्ट्र विश्व भर में तैनात अपने 115,000 शांति सैनिकों की संख्या में कमी करने का प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:36 AM
लीबिया में पूरी कैबिनेट बर्खास्त

त्रिपोली। तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के खात्मे के बाद लीबिया की सत्ता पर काबिज अंतरिम सत्ताधारी परिषद ने कार्यभार संभालने के महज पांच महीने के बाद ही देश की कैबिनेट को अक्षमता के आरोप लगाकर बर्खास्त कर दिया है। गौरतलब है कि यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया, जब देश में पहले राष्ट्रीय चुनाव दो महीने बाद ही कराए जाने की योजना है। सत्ताधारी राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद (एनटीसी) के अधिकारी फाथी बाजा ने कल कहा कि परिषद के 72 सदस्यों में से 65 ने बुधवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री अब्दुर्रहीम अल-कीब के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी। लंबे समय तक गद्दाफी की तानाशाही झेलने के बाद देश को पटरी पर लाने में जुटे लीबिया के अवाम के लिए यह करारा झटका है। कैबिनेट की बर्खास्तगी के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि देश में जून महीने में चुनाव हो भी पाएंगे या नहीं। जून में प्रस्तावित चुनावों में देश की जनता 200 सदस्यों वाली सभा का चुनाव करेगी, ताकि सरकार का गठन हो और नया संविधान लिखे जाने की ओर कदम बढ़ाया जा सके। एनटीसी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी मूसा अल-कूनी ने परिषद के ताजा फैसले की तस्दीक की और कहा कि इस निर्णय को सार्वजनिक नहीं किया गया, क्योंकि नए कैबिनेट के गठन पर सहमति नहीं बन सकी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:36 AM
साइबर सुरक्षा विधेयक को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने दी मंजूरी

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने ओबामा प्रशासन के तमाम ऐतराज की अनदेखी कर साइबर सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी। प्रतिनिधि सभा ने जिस विधेयक को मंजूरी दी, उसका मकसद अहम अमेरिकी संस्थाओं और निजी कंपनियों पर इलेक्ट्रॉनिक हमले रोकना है। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के बहुमत वाले सदन में साइबर गुप्तचर साझेदारी एवं सुरक्षा अधिनियम को मंजूरी दी गई, जिससे कंपनियों और संघीय सरकार को साइबर अपराधियों, विदेशी सरकारों और आतंकवादियों की ओर से किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक हमलों को रोकने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:36 AM
‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद और अराजक हुए पाक के सियासी हालात’

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अदालत की अवमानना के मामले में कसूरवार करार देने से देश के पहले से ही उथलपुथल भरे और धुंधले सियासी हालात में और अराजकता पैदा हो गई है। मीडिया में कहा गया है कि दशकों तक सैन्य शासन की चपेट में रही देश की सरकारी संस्थाएं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मजबूत तो हुई हैं, लेकिन अब सियासी हालात पहले से भी ज्यादा अस्पष्ट हो गए हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार करने के बाद शीर्ष न्यायालय की सात सदस्यीय पीठ की ओर से कल प्रधानमंत्री गिलानी को एक मिनट के भीतर दोषी करार देकर सांकेतिक सजा दिए जाने की खबर आज देश के सभी अंग्रेजी और उर्दू अखबारों के पहले पन्ने पर छाई रही। अंग्रेजी अखबार ‘द न्यूज’ ने मोटे-मोटे अक्षरों में बड़ा सा शीर्षक लगाया ‘गिल्टी बट फ्री’ यानी कसूरवार तो करार दिए गए, लेकिन अब आजाद हैं, जबकि ‘डेली टाइम्स’ ने शीर्षक लगाया ‘आॅल इन 32 सेकंड्स- कनविक्टेड, जेल्ड, फ्रीड’ यानी सब कुछ 32 सेकंड्स के भीतर हुआ- दोषी करार दिया गया, जेल हुई और वह रिहा भी हुए। जानेमाने अखबार ‘डॉन’ ने लिखा, ‘डाउन बट नॉट आउट’ यानी निराश तो हैं, पर सत्ता से बेदखल नहीं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:37 AM
अमेरिका को उम्मीद, संकट सुलझा लेगा पाक

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को लेकर उपजे विवाद को पारदर्शी और उचित तरीके से सुलझा लिए जाने की उम्मीद जाहिर करते हुए इसे देश का आंतरिक मामला करार दिया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इसे उसका आतंरिक मामला मानते हैं और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इस तरह के मुददों को उचित तरीके से ,पारदर्शी तरीके से तथा ऐसे तरीके से, जिससे पाकिस्तानी कानून और संविधान का सम्मान हो, सुलझा लेगा। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कल गिलानी को अवमानना मामले में दोषी माना था। उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों की सुनवाई शुरू कराने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को पत्र लिखने से मना कर दिया था। नूलैंड ने इसे आंतरिक परिस्थिति बताते हुए कहा कि आंतरिक मामलों के असर पर मैं कोई कयास नहीं लगाना चाहती हूं। बस, यह कहना है कि हमारी आज उपयोगी बातचीत हुई है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:37 AM
‘जुल्म के कारण आत्म-निर्णय की ओर रुख कर रहे हैं बलूच’

वाशिंगटन। पाकिस्तान पर बलूचिस्तान के लोगो को ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य टेड पो ने कहा है कि मानवाधिकार हनन और अपने उपर हो रहे जुल्म की वजह से इस अशांत प्रांत के लोग आत्म-निर्णय की ओर रुख कर रहे हैं। पो ने कहा कि क्या पाकिस्तान सरकार को बलूच जनता की अनदेखी करना और उन्हें सताना जारी रखना चाहिए, इस मुद्दे पर उन बलूच लोगों से बहस करना मुश्किल है, जो आत्म-निर्णय के अधिकार की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य ने कहा कि आखिरकार कोई सरकार तभी तक वैध होती है, जब तक उसे लोगों का समर्थन प्राप्त होता है। पाकिस्तान सरकार खतरनाक तरीके से इसी स्थिति के आसपास है। संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए पो ने इस्लामाबाद से अपील की कि वह बलूच जनता से इस बारे में राय ली जाए कि उन पर किस तरह से शासन किया जाए। उन्हें न सिर्फ उनकी शिकायतों को सुनना चाहिए, बल्कि उनके जवाब में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:37 AM
अमेरिकी सांसद ने पाक को मदद पर उठाए सवाल

वाशिंगटन। न्यूयार्क के सांसद ने पाकिस्तान के आम उत्पादक किसानों पर 3 करोड़ डालर खर्च करने के ओबामा प्रशासन के निर्णय पर सवाल उठाया है और इसे सरकारी खर्च की बर्बादी करार दिया है। ओबामा प्रशासन ने अमेरिका को आम निर्यात करने में मदद करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के किसानों के लिए यह राशि खर्च करने का निर्णय किया है। सांसद टाम रीड ने बयान में कहा, ‘यह हास्यास्पद है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आम उगाने वाले किसानों की मदद के लिए उन पर 3 करोड़ डालर खर्च करने का निर्णय सरकारी व्यय की बर्बादी का ताजा उदाहरण है। जहां एक तरफ हमारे घरेलू फल उगाने वाले किसान संघर्ष कर रहे हैं, वहीं हम पाकिस्तानी किसानों को मदद दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि 3 करोड़ डालर की सहायता 9 करोड़ डालर के कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका वित्त पोषण यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट कर रही है। रीड ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय कर्ज 15,300,000,000 से अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हम कर्ज ले रहे हैं, जिसका भुगतान हमारे बच्चों तथा अगली पीढ़ी को करना होगा। दूसरी तरफ हम पाकिस्तान में आम की खेती को मजबूती देने के लिये पैसा खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बताता है कि हमारी सरकार किस प्रकार काम कर रही है?

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:38 AM
‘पुराना पड़ चुका है शीत युद्ध काल का विचार’

वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने भारत के खिलाफ सामरिक मजबूती हासिल करने के लिए पाकिस्तान पर हमेशा तालिबान का समर्थन करने का उल्लेख करते हुए कहा है कि वाशिंगटन ने इस्लामाबाद से जो संबंध कायम किया, वह शीत युद्ध के दौर में तो ठीक था, लेकिन आज की भूराजनीति के हिसाब से उचित नहीं है और अब पुराना पड़ चुका है। एक बयान में सांसद डाना रोहराबखेर ने कहा कि क्षेत्रीय संदर्भ में देखें तो, अफगानिस्तान में भारत के खिलाफ सामरिक मजबूती हासिल करने के लिए पाकिस्तान ने हमेशा तालिबान का समर्थन किया है और उसका समर्थन अमेरिका द्वारा किया जाना, एक गलती है। अमेरिकी सांसद रोहराबखेर विदेश मामलों की उपसमिति के पर्यवेक्षण और जांच के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ तालमेल और सम्बंध कायम करना शीत युद्ध के जमाने में तो ठीक था, लेकिन आज की भूराजनीति के लिहाज से यह विचार बिल्कुल अनुपयुक्त है। असल में चीन ने पाकिस्तान के साथ तालमेल बनाया है, जो भारत के साथ-साथ अमेरिका के भी खिलाफ है। सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत के साथ सम्बंधों को मजबूत करने की जरूरत है। तालिबान जिहाद को रोकने के लिए हमें रूस का भी उत्साह बढ़ाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:38 AM
यमन में फिर से सामने आया अलकायदा का शीर्ष बम बनाने वाला

वाशिंगटन। अमेरिका के आतंकवाद निरोधी अधिकारी पिछले कुछ महीनों से यमन में अलकायदा से जुड़े लोगों के होने के बारे में मिल रही खुफिया जानकारी से चिंतित हैं। और हाल में अलकायदा संगठन के एक शीर्ष बम बनाने वाले के वहां होने के बारे में जानकारी मिली है ,जिसके बारे में माना जा रहा था कि वह मर गया है। ओसामा बिन लादेन की मौत का एक साल पूरा होने के बाद हालांकि खुफिया समुदाय को अभी किसी खतरे के बारे में कोई विश्वसनीय या विशिष्ट सूचना नहीं मिली है, लेकिन खुफिया अधिकारी यमन के एक समूह की और से हमले की योजना बनाए जाने की खुफिया सूचना को लेकर काफी उद्विग्न हैं। ‘अरेबियन पेनिनसुला में अलकायदा’ या एक्यूएपी के नाम से जाना जाने वाला यह संगठन वर्ष 2009 से महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है। इसके गुर्गों ने 25 दिसंबर को देटरैट में एक विमान को निशाना बनाने का प्रयास किया था। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि पिछले छह महीनों में आतंकवाद निरोधी अधिकारियों को इस संगठन से संभावित खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिली है। इस आतंकवादी संगठन ने दो बार अमेरिका जा रहे विमान को गिराने का प्रयास किया। इस संगठन को सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबद्ध माना जाता है जो पश्चिम में भर्ती कर रहा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:39 AM
ओकिनावा सैन्य अड्डे से जुड़ी योजना का खुलासा

वाशिंगटन। अमेरिका और जापान ने ओकिनावा सैन्य अड्डे से जुड़ी अपनी योजना का खुलासा किया है। जापान स्थित ओकिनावा सैन्य अड्डे को लेकर जारी गतिरोध खत्म करने के मकसद से दोनों देशों ने एक करार के तहत इस अड्डे पर तैनात लगभग 9,000 सैनिकों को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के गुआम और दूसरी जगहों पर भेजे जाने का फैसला किया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि मैं इस बात से काफी खुश हूं कि कई सालों के बाद हम इस अहम समझौते और कार्रवाई की योजना तक पहुंचे हैं। पेनेटा ने कहा कि जापान सिर्फ करीबी गठबंधन सहयोगी ही नहीं है, बल्कि एक नजदीकी दोस्त भी है। मैं इस दोस्ती को और गहरा बनाने और हमारी साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश में हूं, क्योंकि हम साथ मिलकर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करते हैं। दोनों देशों की ओर से इस बाबत एक संयुक्त बयान जारी करने के बाद पेनेटा ने यह टिप्पणी की। बयान में कहा गया है कि अमेरिका ने अपनी नौसेना, वायुसेना और थलसेना के कार्यबल को ओकिनावा, गुआम और हवाई में तैनात करने की योजना बनाई है और आस्ट्रेलिया में बारी-बारी से अपनी मौजूदगी स्थापित करने की मंशा जताई है, ताकि क्षेत्र में अमेरिकी समुद्री बलों की मौजूदगी को बरकरार रखते हुए भौगोलिक तौर पर वितरित बल की भंगिमा स्थापित की जा सके।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:39 AM
पाकिस्तान ने लादेन के परिवार को सऊदी अरब भेजा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं सहित परिवार के 14 सदस्यों को सऊदी अरब निर्वासित कर दिया है। लादेन के मारे जाने का एक साल पूरा होने के कुछ दिन पहले यह कदम उठाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात के वक्त परिवार को रावलपिंडी के चकलाला सैन्य एयरबेस ले जाया गया, जहां एक विशेष सऊदी विमान लादेन की पत्नी और बच्चों का इंतजार कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने इस्लामाबाद के सेक्टर जी-छह में एक मिनी बस भेजा था, जहां से उन्हें एयरपोर्ट ले जाया गया। घर पर बड़ी संख्या में जमा हुए पत्रकारों की उपस्थिति के कारण शुरूआत में विधवाओं ने बस में जाने से इंकार कर दिया। अधिकारियों ने बस की खिड़कियों को प्लास्टिक चादरों से ढक दिया था। टीवी न्यूज चैनलों की फुटेज में बस की सामने की सीट पर दो महिलाओं को बैठा हुआ देखा गया। लादेन की विधवाओं में दो सऊदी अरब की नागरिक हैं, वहीं तीसरी अमल अब्दुलफतह यमन की नागरिक है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अदालत के आदेशों के बाद 14 सदस्यीय परिवार (ओसामा बिन लादेन के) को निर्वासित करने का फैसला किया गया है। बयान में कहा गया है कि परिवार पूरी तरह से सुरक्षित था, उन्हें उनकी इच्छा पर ही सऊदी अरब निर्वासित किया गया है। पिछले साल दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों ने एक छापे के दौरान ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। लादेन की विधवा और बच्चों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया था। बाद में उन्हें गृह मंत्रालय के हवाले कर दिया गया था। हाल में एक सिविल कोर्ट ने पाकिस्तान में अवैध तौर पर प्रवेश करने और रहने के आरोप में लादेन की विधवाओं और दो बेटियों को 45 दिन की जेल की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश ने जेल की सजा के बाद उन्हें निर्वासित करने का आदेश दिया था। यह सजा तीन मार्च से शुरू हुई, जब परिवार को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया था। निर्वासन के बाद लादेन की विधवाओं और बच्चों के भविष्य को लेकर लग रही अटकलें खत्म होने की संभावना है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया था कि लादेन की पाकिस्तान में मौजूदगी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:39 AM
ओसामा को पकड़ने के ओबामा के आदेश से संबंधित मेमो सार्वजनिक

न्यूयॉर्क। टाइम पत्रिका ने उस हस्तलिखित गोपनीय मेमो को सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नौसेना के सील कमांडो की टीम को एक साल पहले पाकिस्तान में ‘ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर जाने और उसे पकड़ने’ के आदेश दिए थे। पत्रिका के अनुसार इस मेमो पर सीआईए के तत्कालीन प्रमुख लियोन पेनेटा के हस्ताक्षर हैं। इसमें नौसेना की सील कमांडो टीम को एबटाबाद स्थित अलकायदा सरगना ओसामा के ‘ठिकाने पर जाने और उसे लेकर आने’ तथा वहां उसके नहीं मिलने की स्थिति में ‘वापस आ जाने’ के आदेश दिए गए थे। वर्तमान में रक्षा सचिव पेनेटा ने 29 अप्रैल के मेमो में लिखा था कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने फोन कर बताया है कि राष्ट्रपति ने एसी 1 (एबटाबाद परिसर 1) के सम्बंध में एक फैसला किया है। दो मई को ओसामा को मरे एक साल हो जाएगा । इससे पहले टाइम पत्रिका द्वारा प्रकाशित मेमो में कहा गया है कि फैसला हमले के साथ आगे बढ़ने का है, निर्देश ओसामा के ठिकाने पर जाने और उसे पकड़ कर लाने तथा उसके वहां नहीं मिलने पर वापस आ जाने का है। पेनेटा ने मेमो में आगे लिखा कि समय, अभियान संचालन निर्णय और हमले के नियंत्रण से संबंधित चीजें एडमिरल मैकरैवन के हाथों में हैं, जो संयुक्त विशेष अभियान कमान के कमांडर के रूप में ओसामा को पकड़ने के अभियान प्रभारी हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:39 AM
जार्डन के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

अम्मान। जार्डन के प्रधानमंत्री आन खसानेह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री पद संभाला था। जार्डन के शाह अब्दुल्ला ने खसानेह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। शाह ने देश में बह रही लोकतंत्र की बयार को देखते हुए खसानेह को गत अक्टूबर में प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। अमेरिका में शिक्षित अर्थशास्त्री फयेज अल तारानेह उनकी जगह लेंगे। तारानेह पहले भी 1998 से 1999 के बीच प्रधानमंत्री रह चुके हैं। खसानेह के इस वर्ष के अंत में होने वाले संसदीय चुनावों तक अपने पद पर बने रहने की संभावना थी, लेकिन राजनेताओं का मानना है कि शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों के साथ सत्ता संघर्ष के कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:40 AM
लड़की के दिमाग को हुए नुकसान पर केएफसी को हर्जाना देने का आदेश

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की एक अदालत ने मशहूर फास्ट फूड कंपनी केएफसी को सिडनी की एक लड़की के परिजनों को 80 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर देने को कहा है। चिकन ट्विस्टर खाने के बाद लड़की के दिमाग को नुकसान पहुंचा और वह पक्षाघात का शिकार हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक वर्ष 2005 में विल्लावुड केएफसी में खाने के बाद मोनिका समान सालमोनेला विषाक्तता से प्रभावित हो गई थी। उसके बाद सात वर्षीया यह लड़की कोमा में चली गई थी और उसके दिमाग को नुकसान पहुंचा था। न्यूसाउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट के जज ने आज केएफसी को लंबे समय तक चली इस मुकदमेबाजी के लिए अस्सी लाख आॅस्ट्रेलियाई डॉलर और कानूनी खर्चा देने का आदेश दिया। केएफसी ने विषाक्तता को लेकर अपनी जिम्मेदारी से इंकार किया और कहा है कि निर्णय के खिलाफ वह अपील करेगी। रेस्टोरेंट ने कहा है कि यह मामला काफी दुखद था, लेकिन जज के फैसले से वह काफी हैरान और निराश है। आस्ट्रेलिया में केएफसी के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अधिकारी सैली ग्लोवर ने कहा कि हमारी राय में साक्ष्यों से पता चलता है कि केएफसी के कारण यह घटना नहीं हुई। हमने इस मामले में अपील करने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:41 AM
सरकार ने आरजीजीवीवाई योजना 18 महीने देर से लागू की : कैग

जयपुर। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाई) को अट्ठारह महीने की देरी से अनुसूचित किया, जिसकी वजह से निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं हो सके। कैग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार आरजीजीवीवाई के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य की तीनों बिजली कम्पनियां डिस्काम (अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. जयपुर विद्युत वितरण निगम लि और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि) की योजना शुरू से ही दोषपूर्ण थी क्योंकि मार्च 2006 को विद्युतीकृत नहीं किए गए शेष गांवों की संख्या की तुलना में निर्धारित किए गए लक्ष्य कम थे। रिपोर्ट के मुताबिक डिस्काम द्वारा विद्युतीकरण के लिए कम लक्ष्यों के तय करने से आरजीजीवीवाई का मार्च 2009 तक सभी गांवों को विद्युतीकृत करने का उद्देश्य ही विफल हो गया। डिस्काम मार्च 2009 तक के प्रदेश के बिजली से नहीं जुड़े छह हजार पांच सौ 38 गांवों को विद्युतीकरण करने के लक्ष्यों के मुकाबले मात्र एक हजार छह सौ इकसठ गांवों को ही विद्युतीकृत कर पाया। इससे चार हजार आठ सौ गांव नियोजन किए जाने से ही छूट गए। डिस्काम मार्च 2011 तक एक हजार चार सौ 88 और गांव विद्युतीकृत कर सका। सीएजी के अनुसार मार्च 2009 के बाद डिस्काम की प्रगति अत्यन्त निराशाजनक थी क्योंकि लक्ष्यों के समक्ष उपलब्धि की प्रतिशत 2009-2012 के दौरान 65.18 और 45.75 के मध्य ही रहा। डिस्काम ने लक्ष्य हासिल नहीं करने के लिए ठेकेदारों द्वारा धीमी गति से काम करने और स्थानीय परिस्थितियों के कारण गिनाते हुए वर्ष 2011-2012 के दौरान तय लक्ष्य प्राप्त करने का भरोसा दिलाया। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम मार्च 2007 तक सभी गांवों के विद्युतीकरण के लिए भारत सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार राज्य सरकार के लक्ष्य एवं 2009 तक सभी ग्रामीण घरों को बिजली कनेक्शन के अनुरूप नहीं था क्योंकि डिस्काम मार्च 2011 को 41353 गांवों की कुल संख्या के मुकाबले 3389 गांवोंं को इससे नहीं जोड़ सका। डिस्काम मार्च 2009 तक सभी गांवों का विद्युतीकरण करने के आरजीजीवीवाई के लक्ष्यों को भी प्राप्त नहीं कर सके। मार्च 2011 को चार हजार छह सौ सत्रह गांवों के लक्ष्य के मुकाबले तीन हजार एक सौ 49 गांव विद्युतीकृत किए गए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:41 AM
चिदंबरम के इस्तीफे को लेकर लोस में हंगामा

नई दिल्ली। गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की भाजपा की मांग और किसानों की उपेक्षा किए जाने के जद यू सदस्यों के आरोपों पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व, सुबह साढ़े 11 बजे बैठक को इसी मुद्दे पर हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा था। हंगामे के चलते शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जद यू के शरद यादव ने प्रश्नकाल स्थगित कर किसानों की उपेक्षा किए जाने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इसके साथ ही भाजपा के यशवंत सिन्हा ने मलेशिया स्थित कंपनी के संबंध में चिदंबरम पर लगे नए आरोपों को उठाया। भाजपा और जद यू सदस्य अपनी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। भाजपा सदस्य चिदंबरम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया लेकिन भाजपा और जद यू सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा जारी रखा। शोरशराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने साढ़े ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए 12 बजे तक स्थगित कर दी। गौरतलब है कि जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने गृहमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वित्तमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान साल 2006 में मलेशिया स्थित मैक्सिस को एयरसेल की बिक्री की इजाजत देने में देर की थी ताकि कथित तौर पर उनके बेटे कार्ती को लाभ हो सके। चिदम्बरम के बेटे ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है। दोपहर 12 बजे सदन की बैठक पुन: शुरू होते ही भाजपा और जनता दल यू सदस्य अपनी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए। अन्नाद्रमुक के सदस्य भी आसन के समक्ष आकर चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग करने लगे। इसी हंगामे के बीच अध्यक्ष ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और जनता दल यू नेता शरद यादव को किसानों की समस्या के संबंध में अपनी बात रखने को कहा लेकिन उन्होंने हंगामे के कारण इससे इनकार कर दिया। हंगामा थमते नहीं देख मीरा कुमार ने करीब दस मिनट बाद ही बैठक दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:42 AM
प्रधानमंत्री आज बठिंडा रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे

बठिंडा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चार अरब डालर की लागत से बनी रिफाइनरी का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प (एचपीसीएल) तथा स्टील क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी एन मित्तल की निवेश कंपनी की संयुक्त उद्यम इकाई ने यह रिफाइनरी बनाई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लि. (एचएमईएल) की 90 लाख टन क्षमता वाली रिफाइनरी शनिवार को 28 अप्रेल को देश को समर्पित की जाएगी। इस सिलसिले में शहर के समीप फुलोखारी गांव में 11.30 मिनट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के समारोह में उपस्थित रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्तल तथा एचएमईएल के चेयरमैन एस राय चौधरी तथा एचपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समारोह में उपस्थित रहेंगे। मित्तल ने बठिंडा रिफाइनरी के जरिए पहली बार कच्चे तेल की रिफाइनरी में कदम रखा है। अबतक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के साथ उनकी संयुक्त उद्यम इकाई तेल एवं गैस उत्खनन कार्य में लगी थी। एचपीसीएल तथा मित्तल एनर्जी इनवेस्टमेंट पीटीई लि. दोनों की रिफाइनरी में 49-49 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि दो प्रतिशत हिस्सेदारी वित्तीय संस्थानों के पास है। इस रिफाइनरी के जरिए उत्तर भारत में ईंधन की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:42 AM
अमेरिकी कंपनियों को भारत, चीन में बढ़ती मांग का फायदा उठाना चाहिए : गेटनर

वाशिंगटन। चीन और ब्राजील जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती मांग अमेरिका के लिए बड़ा मौका है और अमेरिकी कंपनियों को इसका पूरा फायदा उठाने की जरूरत है। यह बात अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को निवेश आकर्षित करने और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए कर सुधार करने की जरूरत है और शिक्षा, अन्वेषण व बुनियादी ढांचे में निवेश करने की जरूरत है। गेटनर ने कॉमनवेल्थ क्लब आफ कैलिफोर्निया में गेटनर ने कहा कि चीन, भारत, ब्राजील और अन्य उभरती अर्थव्वयस्थाओं वृद्धि दर्ज कर रही हैं। हम चाहते हैं कि अमेरिका से बाहर की मांग की पूर्ति अमेरिका में बनी चीजों और सेवाओं के जरिए की जाए। उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो ज्यादा मजबूत देश बनेंगे। लेकिन इन चुनौतियों से निपटने में सफल होने के लिए कुछ चीजें हमें जरूर करनी चाहिए। शिक्षा में निवेश से अमेरिकियों को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। गेटनर ने कहा कि इसके अलावा अमेरिका को अन्वेषण में निवेश करने की जरूरत है ताकि देश की अर्थव्यवस्था रोजगार के सबसे अच्छे मौके पेश कर सके।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:43 AM
कंपनी नौकरियों का स्थानांतरण भारत नहीं करे : सीनेटर

वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने ओहियो प्रांत की सुरक्षा प्रणाली के क्षेत्र में कार्यरत कंपनी से सूचना प्रौद्योगिकी और दूसरे क्षेत्रों से जुड़े रोजगारों का स्थानांतरण भारत नहीं करने के लिए कहा है। स्थानीय अखबार एक्रोन बिकॉन जर्नल के मुताबिक नार्थईस्ट ओहियो की प्रमुख कंपनियों में से एक डिबोल्ड योग्य लोगों के नहीं मिलने की वजह से अगले दो साल में 200 सूचना प्रौद्योगिकी और दूसरी नौकरियों को भारत स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। सीनेटर शेरॉड ब्राउन ने कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस डब्ल्यू सिविड्रास्की को लिखे पत्र में कहा है कि वह विकल्प तलाशे ताकि नौकरियां राज्य में ही रह सके। ब्राउन ने लिखा है कि मेरा मानना है कि हम ओहियो में ही रोजगार के अवसरों को बनाए रखते हुए डिबोल्ड की दक्षता मुद्दे के समाधान पर मिलकर काम कर सकते हैं। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति तथा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अल गोर ने अपने वीडियो संदेश में जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित किया है तथा स्वास्थ्य के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच सहयोग का आह्वान किया है। इस मौके पर भारतीय उद्योग मंडल फिक्की (फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) के अध्यक्ष आरवी कनोड़िया ने कहा कि एक देश के लिए उर्जा सुरक्षा खासा अहम है, अक्षय उर्जा के क्षेत्र में मजबूत नीतिगत प्रारूप तथा प्रौद्योगिकी शोध को बढ़ावा देने की जरूरत है। एक दिन चलने वाला सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया। इसमें कहा गया है कि बिजली बचत में उर्जा दक्ष इमारतों की अहम भूमिका है तथा उद्योगपतियों तथा शिक्षाविद्दों को लोगों को गरीबी से उबारने के लिए नए तरीकों की खोज को लेकर सहयोग करना होगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:44 AM
मैदान की तरह संसद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे सचिन : मीरा

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने का शुक्रवार को स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि खेल के मैदान की तरह वह संसद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। मीरा कुमार ने सचिन के मनोनयन का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि सचिन राज्यसभा में आ रहे हैं। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। जब इस बात पर शंका जाहिर की गई कि क्रिकेट संबंधी अपनी व्यवस्तताओं के बीच सचिन क्या संसद के लिए समय निकाल पाएंगे तो मीरा कुमार ने कहा कि सचिन ने खेल के मैदान में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह संसद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की भी सराहना की। गौरतलब है कि सचिन और रेखा के अलावा उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:44 AM
2026 में देश की जनसंख्या होगी 140 करोड़

नई दिल्ली। देश की जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आने के बावजूद इसके 2026 तक करीब 140 करोड़ हो जाने का अनुमान है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा में बताया कि भारत के महापंजीयक की सूचना के अनुसार देश में वर्ष 2026 में अनुमानित जनसंख्या 139,98,38,000 होगी। उन्होंने बद्रीराम जाखड़, सुरेंद्र सिंह नागर, रामसुंदर दास, राजेन गोहैन और कपिल मुनि करवारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार की जननी एवं बाल स्वास्थ्य-2 परियोजना में परिवार नियोजन एक अभिन्न हिस्सा है। परियोजना के लिए विश्व बैंक ने आंशिक सहायता प्रदान की है। बंदोपाध्याय ने यह भी कहा कि भारत में परिवार कल्याण कार्यक्रम स्वैच्छिक स्वरूप का है जो किसी भी दंपति को किसी विविशता या लक्ष्य के बिना उनकी इच्छानुसार सबसे अनुकूलतम परिवार नियोजन प्रणाली को अपनाने की छूट देता है। उधर स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने रापति सांबाशिवा राव के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक 2001 से 2011 के दशक में भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर में आजादी के बाद सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 2001 से 2011 के बीच विकास दर का प्रतिशत 17.64 रहा। जबकि 1951-1961, 1961-71, 1971-81, 1981-91 और 1991-2001 में जनसंख्या वृद्धि दर क्रमश: 21.64 प्रतिशत, 24.80, 24.66, 23.87 और 21.54 फीसदी रही।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:44 AM
काले धन पर समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है सरकार

नई दिल्ली। काले धन पर बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है, जिस पर सरकार अध्ययन कर रही है। रिपोर्ट में समिति ने काले धन पर लगाम कसने के लिहाज से अनेक सिफारिशें की हैं। वित्त राज्यमंत्री एसएस पलानिमणिक्कम ने लोकसभा में हर्षवर्धन, भोला सिंह, मुरली मनोहर जोशी और के. सुगुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारत में काले धन, विदेशों में अवैध धन जमा होने तथा इसकी वसूली को रोकने के लिए कानूनों को मजबूत करने के तरीकों के अध्ययन के लिए गठित समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट की सिफारिशों पर कार्रवाई के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट सरकार के विचाराधीन है। मंत्री ने अपने उत्तर में समिति की सिफारिशों का ब्योरा नहीं दिया है हालांकि कहा है कि इन पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं एजेंसियों द्वारा जांच और आगे की कार्रवाई अपेक्षित है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:45 AM
डीएनए जांच के लिए बाध्य किए जा सकते हैं तिवारी: उच्च न्यायालय

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को पितृत्व संबंधी मामले में खून के नमूनों की डीएनए जांच के लिए बाध्य किया जा सकता है। गौरतलब है कि रोहित शेखर नाम के एक 32 वर्षीय युवक ने पितृत्व संबंधी मुकदमा दायर कर यह दावा किया है कि उत्तराखंड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी ही उसके सगे पिता हैं। सितंबर 2011 में उच्च न्यायालय की एकल पीठ की ओर से दिए गए फैसले को दरकिनार करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने कहा कि यदि तिवारी डीएनए जांच के आदेशों को नहीं मानते हैं तो उन पर पुलिस बल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने आदेश दिया था कि आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्यपाल 86 साल के तिवारी को डीएनए जांच के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता ।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:45 AM
कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक से शिवसेना हैरान

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा का सांसद मनोनीत करने के मास्टर स्ट्रोक से भौचक्की शिवसेना ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी भ्रष्टाचार की काली छवि धोने के लिए सचिन के सहारे राजनीति कर रही है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिव सेना का विरोध सचिन को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर नहीं है, बल्कि सचिन के नाम को राजनीति में घसीटने पर है। उन्होंने कहा कि सचिन अभी रिटायर नहीं हुए हैं। हमने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की थी। उसका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि सचिन यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलते हैं तो शिवसेना को क्या एतराज हो सकता है, पर कांग्रेस की मंशा सचिन का राजनीतिक इस्तेमाल करने की है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:45 AM
अब 17 नक्सलियों को रिहा करने की शर्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के बदले में माओवादियों ने अपने नौ अन्य साथियों को रिहा करने की शर्त रख दी है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव एन बैजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि माओवादियों ने पहले अपने आठ साथियों भी रिहा करने की मांग की थी और अब माओवादियों ने राज्य सरकार को फैक्स भेजकर कुल 17 माओवादियों को रिहा करने की मांग की है। बैजेंद्र कुमार ने बताया कि इसके साथ माओवादियों ने आपरेशन ग्रीन हंट को तत्काल रोकने, पुलिस की संयुक्त गश्ती धरपकड़ अभियान को बंद करने, पुलिस बल को बैरकों तक ही सीमित करने और दंतेवाडा रायपुर जेलों में बंद ग्रामीणों पर केस रद्द कर उन्हें रिहा करने की मांग की है। इधर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी रायपुर के अतिथि गृह पहुना में राज्य शासन के मध्यस्थ निर्मला बुच और इसके एसके मिश्रा तथा माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल के बीच बातचीत का दूसरा दौर शुरु हो गया है। इससे पहले गुरुवार को दोनों ओर के मध्यस्थों के बीच लगभग तीन घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का माओवादियों ने बीते शनिवार को माझीपारा गांव से अपहरण कर लिया था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:46 AM
ऊर्जा और जलवायु मुद्दों पर भारत-अमेरिका अपने संसाधन साझा करें : पचौरी

वाशिंगटन। प्रख्यात पर्यावरणविद् और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आरके पचौरी ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत और अमेरिका को नीतियां और समाधान विकसित करने में अपने संसाधनों को साझा करना चाहिए। तीसरे भारत-अमेरिका ऊर्जा सहयोग सम्मेलन को संबोधित करते हुए द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक पचौरी ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा की चुनौतियों के समाधान तथा नीतियां तैयार करने के लिए भारत तथा अमेरिका के लिए जरूरी है कि वह अपनी दक्षता, प्रौद्योगिकी क्षमता तथा अनुसंधान को साझा करे। उन्होंने कहा कि यह सालाना सम्मेलन ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत तथा अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की अहमियत को रेखांकित करता है। येल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रिचर्ड सी लेविन ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थानों को ऊर्जा सुरक्षा तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में रचनात्मक भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका तथा भारत का भविष्य एक जैसा है। सतत आर्थिक विकास तथा सतत ऊर्जा सुरक्षा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता न केवल उनके अपने लोगों बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:46 AM
पेनेटा को उम्मीद कि ईरान पर इसराइली सैन्य प्रमुख का बयान ‘सही’

सेंटियागो। अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा को उम्मीद है कि इसराइल सैन्य प्रमुख ने ईरानी नेतृत्व के अक्लमंद होने को लेकर जो कहा है वह सही ही होगा। इसराइली लेफ्टिनेंट जनरल बेन्नी गांट्ज ने हरीत्ज अखबार से बुधवार को कहा था कि ईरानी नेतृत्व में काफी अक्लमंद लोग हैं और इसलिए तेहरान इस नतीजे पर पहुंचा है कि उसे परमाणु बम का निर्माण करना है लेकिन सर्वोच्च नेता अभी इस फैसले तक नहीं पहुंचे है कि बम बनाना है या नहीं। चिली के दौरे पर आए पेनेटा ने गुरुवार को कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह सही होंगे और जितना मैं जानता हूं उन्हें उससे ज्यादा जानकारी होगी। चिली के अपने समकक्ष एंडर्स अलामंड के साथ मुलाकात के बाद पेनेटा ने संवाददाताओं से ईरान के परमाणु हथियार निर्माण के मुद्दे पर कहा कि मुझे कुछ खास ऐसी जानकारी नहीं है जिससे पता चले कि (ईरानी) उस राह पर आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिकी नेतृत्व, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और इसराइली नेतृत्व के कारण वह सही निर्णय लेंगे। इसराइल और पश्चिमी देशों का संदेह है कि ईरान अपने नागरिक परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार का निर्माण कर रहा है लेकिन तेहरान हमेशा इन आरोपों को खारिज करता रहा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:47 AM
गाड़ियों में काले शीशे लगाने पर पाबंदी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मोटर वाहन कानून के तहत तय सीमा से अधिक काले शीशे के गाड़ियों में इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला सुनाया। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह साफ कर दिया कि सुरक्षा के मकसद से सरकारी अधिकारियों के गाड़ियों में इन शीशों का इस्तेमाल किया जा सकता है। न्यायालय ने राज्य सरकारों को भी निर्देश दिया कि वह इस बाबत दिशानिर्देश तैयार करें। केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के मुताबिक गाड़ी के आगे और पीछे ऐसे शीशे लगे हों ताकि चीजें 70 फीसदी तक साफ-साफ दिखाई दें और बगल की खिड़कियों के लिए दृश्यता स्तर 50 फीसदी हो । न्यायालय ने अतिविशिष्ट लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों सहित हर तरह की कार की खिड़कियों में काले शीशे लगाने पर पाबंदी लगाए जाने की मांग करने वाली एक याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। अभिषेक गोयनका की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि शहरों में ऐसी कई कारों में अपराध हुए हैं जिसमें काले शीशों का इस्तेमाल किया गया था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:47 AM
नार्वे की जनता ने संगीत के जरिए ब्रीविक की हिंसा को नकारा

ओस्लो। संगीत कितनी सरलता से हिंसा और विद्वेष को मात दे सकता है इसका परिचय नार्वे में गुरुवार को उस समय चला जब फासीवादी हत्यारे एंडर्स बेहरिंग ब्रीविक पर चल रही मुकदमे की कार्यवाही से इतर राजधानी ओस्लो में जमा हुए चालीस हजार लोगों की विशाल भीड़ ने इंद्रधनुष के बच्चे नामक गीत गाया। नार्वे के बेहद प्रसिद्ध गीतकार लिलब्योर्न नीलसन ने गिटार पर जब इस गीत की चिरपरिचित धुन छेड़ी तो यहां मौजूद लोगों के लबों से इस गीत के बोल बरबस फूट पड़े। ब्रीविक के भाग्य का फैसला करने वाली अदालत से कुछ ही दूर मौजूद यंगस्टोरगेट चौक पर जमा हुए लोगों ने अपने हाथों में अलग-अलग रंग के गुलाब के फूल पकड़े हुए थे जो इस बात का संकेत दे रहे थे कि प्रेम किसी भी किस्म की हिंसा को जीत लेने का जरिया होता है। इस सुंदर गीत की रचना प्रगतिशील अमेरिकी गीतकार पीट सीगर ने 70 के दशक में की थी। सीगर के रेनबो रेस नामक गीत का नीलसन ने नार्वेजियाई भाषा में रूपांतरण किया था। हजारों लोगों द्वारा एक लय में गाए जा रहे इस गीत की वजह से वहां का माहौल भावुक हो गया था। नार्वे की संस्कृति मंत्री एनिकेन हुइतफ्ल्ते ने बताया कि इस गीत के बोल सुनकर उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे। इस दौरान उत्तरी यूरोपीय देशों के संस्कृति मंत्री भी यहां मौजूद थे। समारोह के बाद यहां मौजूद लोग ब्रीविक की सुनवाई करने वाली अदालत के परिसर तक गए और ब्रीविक के हमले में मारे गए 77 लोगों की याद में सभी गुलाबों को अदालत की सीढ़ियों पर रख दिया। ब्रीविक नीलसन और उनके गीतों का मुखर आलोचक रहा है। उसका मानना है कि इस तरह के गीतों की रचना करके नीलसन जैसे गीतकार समाज में बहुसंस्कृतिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उसने नीलसन को मार्क्सवादी गीतकार बताते हुए कहा था कि वह नार्वे के जनमानस का ब्रेनवाश करने का काम कर रहे हैं। इस गीत में आसमान के और समुद्र के नीलेपन के जरिए पृथ्वी के व्यापक विस्तार को दिखाने और उस पर हर जाति और धर्म के व्यक्ति के लिए पर्याप्त जगह होने की बात कही गई है। सीगर द्वारा रचित इसके अंग्रेजी संस्करण में ब्रीविक जैसे लोगों को शतुरमुर्ग बताया गया है जो इस दुनिया को जहर और बमों के अलावा कुछ और नहीं दे सकते हैं। इस गीत में दुनियाभर के छोटे बच्चों को एक ऐसा विश्व बनाने का सपना दिखाया गया है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों के लोग मिल जुल कर रह सकें। उल्लेखनीय है कि ब्रीविक ने 22 जुलाई 2011 को ओस्लो की सरकारी इमारतों में बमबारी करने के बाद उतोया द्वीप पर चल रहे लेबर पार्टी के यूथकैंप में गोलीबारी की थी। इस दोहरे हमले में कुल मिलाकर 77 लोग मारे गए थे और 151 घायल हुए थे। मरने वालों में से अधिकतर किशोर थे। ब्रीविक ने यूरोपीय स्वतंत्रता का घोषणापत्र नामक भारीभरकम दस्तावेज लिखकर इस हिंसा को जायज ठहराया था और दक्षिणपंथी विचारधारा की जमकर पैरवी की थी। नार्वे विश्व के उन कुछ गिनेचुने मुल्कों में से एक है जिसने मृत्युदंड की सजा को त्याग कर शांति का परिचय दिया है। ब्रीविक को अगर हत्या के मामले का दोषी पाया जाता है तो उसे 21 वर्षों की कैद हो सकती है अथवा विक्षिप्त ठहराए जाने पर चिकित्सकीय संरक्षण में भेजा जा सकता है। ब्रीविक हालांकि कह चुका है कि 21 वर्षों की सजा बेहद लंबी होगी इसलिए या तो उसे फांसी चढ़ा दिया जाए अथवा बरी कर दिया जाए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:47 AM
नीतीश सरकार के खिलाफ कांग्रेस की पोल खोल यात्रा शुरू

पटना। बिहार में नीतीश सरकार के कथित घोटालों और कुशासन का जनता के सामने खुलासा करने के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस की पोल खोल यात्रा शुक्रवार को राजधानी से शुरू हो गई। कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी गुलचैन सिंह चारक ने बिहार विधानसभा के सामने स्थित शहीद स्मारक पर सात शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पोल खोल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा राज्य के 38 जिलों में जाएगी। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बिहार की वर्तमान राजग सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों और कुशासन के बारे में जनता को जागरुक करेगी। चारक ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने राज्य में 25000 करोड़ रुपए के डीसी बिल के लंबित होने, दुर्विनियोजन और गबन का खुलासा किया है। यह घोटाला है और हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कुशासन का बोलबाला है और मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं। कांग्रेस ने कभी घोटाले के आरोपियों को बख्शा नहीं है। संप्रग सरकार में जो भी दागी थे वे दंडित हुए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि पहले चरण में पोलखोल यात्रा सारण, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और समस्तीपुर जाएगी। घर-घर जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को सरकार की असलियत बताएंगे। चारक ने कहा कि पोल खोल यात्रा कितने दिनों तक चलेगी इसकी अवधि तय नहीं की गई है। यह सभी जिलों में जाएगी। राज्य में आगामी स्थानीय निकाय के चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई आचार संहिता का भी पालन किया जाएगा। कांग्रेस के पोलखोल यात्रा के वाहन पर लोगों को संबोधित करने का यंत्र भी लगा है। वाहन में लगे पोस्टर में सीएजी द्वारा 25 हजार करोड़ रुपए के एसीडीसी बिल के लंबित होने की सीबीआई जांच, जदयू के कोषाध्यक्ष के यहां आयकर विभाग के छापे आदि के मुद्दों को उठाया गया है। चारक ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जो भी निर्णय कर रहे हैं वे जनता के हित में नहीं है। यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के विरोध में नहीं बल्कि जनता के लिए है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, डा ज्योति, बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललन कुमार सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:48 AM
कामकाजी और बेघर बच्चे सबसे अधिक यौन शोषण का शिकार

नई दिल्ली। सरकार के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि देश में कामकाजी और बेघर बच्चों के साथ सबसे अधिक यौन शोषण के मामले सामने आए हैं। लोकसभा में कमला देवी पाटले के प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि मंत्रालय की ओर से भारत में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार विषय पर 2007 के अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कामकाजी और बेघर बच्चों के साथ सबसे अधिक यौन शोषण के शिकार होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 61.61 प्रतिशत कामकाजी बच्चों ने यौन दुर्व्यवहार की सूचना दी जबकि 54.51 प्रतिशत बेघर बच्चे, 53.18 प्रतिशत स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे, 49.92 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे और 47.08 प्रतिशत संस्थागत देखरेख वाले बच्चों ने यौन दुर्व्यवहार की सूचना दी। मंत्री ने कहा कि बच्चों के यौन शोषण पर रोक लगाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 23 मार्च 2011 को राज्य सभा में एक विधेयक पेश किया है जिसमें आपराधियों को कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है। इस विधेयक पर संसद की स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:48 AM
शांति, सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत को और प्रयास करना चाहिए : बान की मून

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उम्मीद जताई कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ भागीदारी को मजबूत करने और शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए और ज्यादा प्रयास करेगा। उन्होंने भारत से अपनी मानवाधिकार चुनौतियों से निपटने के लिए कानून, नीति और कार्रवाई का सहारा लेने को कहा। जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा डॉक्टर्स आफ लेटर्स की मानद उपाधि प्रदान किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने पड़ोसियों के साथ समान आधार पर साझेदारी मजबूत करने के लिए भारत मार्ग तलाशेगा। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यहां कई चुनौतियां है लेकिन मैं एक ऐसा भविष्य देखता हूं जो साझा विरासत पर आधारित होगा और जहां संबंधों में गर्मजोशी होगी। बान ने कहा कि वह भारत को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेंगे कि वह क्षेत्रीय और वैश्विक ताकत के रुप में शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाए , अपने अनुभवों को साझा करे और विकासशील देशों के बीच सहयोग की भावना का विकास करने के लिए काम करे । पोलियो उन्मूलन की दिशा में लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारतीय नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य बीमारियों को खत्म करने में भी सफलता मिलेगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:48 AM
प्रधानमंत्री से मिले संयुक्त राष्ट्र महासचिव

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्थाई विकास के क्षेत्र में भारत के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार चार दिन के भारत दौरे पर आए बान ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर भेंट की। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। गौरतलब है कि गुरुवार को भारत पहुंचने के बाद बान ने पोलियो से मुकाबले में सफलता के लिए भारत की सराहना की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पोलियो, मलेरिया, टिटनेस, खसरा और एचआईवी संक्रमण से निपटने में भारत को सहयोग देने का इच्छुक है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:49 AM
बढ़ रहे हैं बच्चों के खिलाफ अपराध

नई दिल्ली। देश में बच्चों के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है और वर्ष 2010 में इस प्रकार के 26694 मामले दर्ज किए गए। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में बोचा झांसी लक्ष्मी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर बताया कि वर्ष 2008 , 2009 और 2010 के दौरान देश में बच्चों के खिलाफ अपराधों के कुल क्रमश: 22500 , 24201 और 26694 मामले दर्ज किए गए। तीरथ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों के विरूद्ध अपराध की निगरानी के लिए केन्द्रीय निगरानी आयोग का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने साथ ही बताया कि देश के सभी जिलों में विशेष किशोर पुलिस यूनिटों की स्थापना की गई है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:49 AM
लोकसभा में उठा चीयर लीडर्स का मामला

नई दिल्ली। आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान चीयर लीडर्स का इस्तेमाल किए जाने का मामला शुक्रवार को लोकसभा में उठा। ए. गणेश मूर्ति ने सदन में एक लिखित प्रश्न के जरिए यह मामला उठाया और जानना चाहा कि क्रिकेट मैचों के दौरान चीयर लीडर्स के साथ क्या किसी प्रकार की अशोभनीय घटना का पता चला है। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने लिखित जवाब में मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए बताया कि चीयर लीडर्स आईपीएल के मैचों , आटो एक्सपो आदि में काम करती हैं और सरकार के पास ऐसे प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं है। उनसे इसके साथ ही सवाल किया गया कि विभिन्न आयोजनों के दौरान माडलों और चीयर लीडर्स के प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने के क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अश्लील दृश्यों और गीतों से संबंधित घटनाओं से निपटने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत कानूनी प्रावधान पहले से ही मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:50 AM
जादू टोने की सर्वाधिक घटनाएं झारखंड में, देशभर में 178 लोग मारे गए

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में जादू टोने की घटनाओं में पिछले तीन सालों के दौरान बेहद मामूली वृद्धि हुई है और वर्ष 2010 में देशभर में इस प्रकार की घटनाओं में कुल 178 लोग मारे गए। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में रमन डेका के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष पिछले तीन सालों में झारखंड में इस प्रकार की सर्वाधिक घटनाएं हुई जहां वर्ष 2008 में 52 , 2009 में 37 और वर्ष 2010 में 15 लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008, वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में जादू टोने की घटनाओं में देशभर में क्रमश: 175, 175 और 178 लोग मारे गए। इसी से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की संख्या बहुत अधिक नहीं हैं और कुल मिलाकर ये मामले स्थानीय स्तर के हैं। इसलिए राज्यों के कानून इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:50 AM
केंद्र ने तेजिंदर सिंह के आग्रह पर जवाब के लिए और समय मांगा

नई दिल्ली। केंद्र ने पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह के उस आग्रह पर जवाब देने के लिए शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से और समय मांगा जिसमें सेना मुख्यालय को पांच मार्च को जारी इसकी प्रेस विज्ञप्ति वापस लेने के निर्देश देने को कहा गया है। विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया था कि एक रक्षा सौदे को मंजूर कराने के लिए तेजिंदर सिंह ने सेना प्रमुख को रिश्वत की पेशकश की थी। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता के समक्ष पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एएस चंडोक ने मुद्दे पर कोई रुख अपनाने के लिए यह कहकर एक हफ्ते का समय मांगा कि विभिन्न अधिकारियों से संबंधित फाइलें उनके पास नहीं पहुंची हैं जिनके नाम तेजिंदर सिंह ने अपनी याचिका में लिए हैं। इससे पूर्व, तेजिंदर सिंह के आग्रह पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति गुप्ता ने केंद्र से यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या तेजिंदर के खिलाफ आरोपों वाली प्रेस विज्ञप्ति सरकार द्वारा जारी की गई या इसे सेना अधिकारियों ने अपनी निजी हैसियत से जारी किया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के निवेदन को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति गुप्ता ने शुक्रवार को सरकार से कहा कि वह मुद्दे पर सात मई तक जवाब दे। तेजिंदर सिंह ने अपने वकील अनिल के. अग्रवाल के जरिए दायर अपनी आपराधिक रिट याचिका में तर्क दिया था कि सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति मानहानिकारक है जिसे वापस लिया जाना चाहिए । तेजिंदर सिंह उन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के आग्रह को लेकर अदालत पहुंचे थे जिनके नाम उन्होंने अपनी याचिका में लिए हैं । जनरल वीके सिंह के अतिरिक्त, तेजिंदर सिंह ने सेना के उप्र प्रमुख एसके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बीएस ठाकुर (डीजी एमआई), मेजर जनरल एसएल नरसिम्हन (अतिरिक्त महानिदेशक, जन सूचना) और लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन सावनी के नाम मामले में आरोपियों के रूप में लिए हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:54 AM
लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति युद्ध अपराध के दोषी करार

द हेग। नीदरलैंड के हेग स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायालय ने लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को सिएरा लियोन युद्ध अपराध मामले में गुरुवार को दोषी करार दिया। टेलर द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद में हिटलर की नाजी पार्टी के सदस्यों पर चले न्यूरमबर्ग मुकदमें के बाद से पहले राष्ट्राध्यक्ष होंगे, जिन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने मानवाधिकारों के हनन के लिये दोषी करार दिया हो। संयुक्त राष्ट्र द्वारा सियेरा लियान मामलों के लिये गठित किए गए विशेष न्यायालय ने टेलर को इस मामले में दोषी करार दिया। न्यायमूर्ति रिचर्ड लुसिक ने फैसला सुनाते हुये कहा कि अभियुक्त टेलर को युद्ध अपराधों को समर्थन देने के सभी ग्यारह आरोपों का दोषी पाया गया है। इन आरोपों में हत्या, आतंकवाद, दुष्कर्म, अंग-भंग, बच्चों की लड़ाकों के तौर पर जबरन भर्ती, जबरन यौनकर्म और लूटखसोट के मामले शामिल हैं। टेलर को इस मामले में 30 मई को सजा सुनाई जाएगी। सिएरा लियोन में वर्ष 1991 से लेकर 2001 तक चले गृहयुद्ध के दौरान बर्बर रेवोल्यूशनरी यूनाइटेड फ्रंट (आरयूएफ) के लड़ाकों को समर्थन देने का भी टेलर को दोषी पाया गया। टेलर पर आरयूएफ् लडाकों की मदद के बदले उनसे ब्लड डायमंड के नाम से विख्यात हीरों की खेप लेने का भी आरोप है। इन हीरों की खोज के लिए जिस पैमाने पर बाल और बंधुआ मजदूरों का इस्तेमाल किया जाता है, उससे उन्हें यह नाम मिला है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी खरीद पर प्रतिबंध है। इस फैसले के बाद सिएरा लियोन में खुशी का माहौल देखा गया। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च 1991 को आरयूएफ लड़ाकों ने टेलर की पार्टी नेशनल पेट्रिआटिक फ्रंट ऑफ़ लाइबेरिया के समर्थन से सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जोसेफ मामोह के शासन के खिलाफ गृहयुद्ध छेड़ दिया था। यह गृहयुद्ध 11 वर्षों तक चला था और इसमें 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:56 AM
कान में दिखाई जाएगी 1948 की ‘कल्पना’

मुंबई। 1948 की फिल्म ‘कल्पना’ ऐसी पांचवीं भारतीय फिल्म होगी, जो कान के 65वें फिल्म समारोह में दिखाई जाएगी। इस फिल्म की पटकथा को मशहूर नर्तक उदय शंकर ने लिखा और निर्देशित किया था। वर्ष 2010 में इस फिल्म को विश्व सिनेमा फाउंडेशन ने संरक्षित किया था। फाउंडेशन के संस्थापक निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेस थे। अन्य चार फिल्मों में संयुक्त राष्ट्र सम्मान श्रेणी की फिल्म अशिम आहलुवालिया के निर्देशन में बनी ‘मिस लवली’, निर्देशक पखवाड़े की फिल्म में अनुराग कश्यप की दो भाग का कथानक ‘गैंग्स आॅफ वासेयपुर’ और वसन बाला की ‘पेडलर्स’ शामिल हैं। कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि उदय शंकर द्वारा निर्देशित और स्कॉर्सेस द्वारा संरक्षित 1948 की ‘कल्पना’ पांचवीं फिल्म है, जिसे कान में दिखाया जाएगा। कल्पना ही वह फिल्म है, जिससे गुरुदत्त ने सहायक निर्देशक के तौर पर काम करना शुरू किया था, उन्होंने ही फिल्म की कहानी को टाइप किया था। उनका यही अनुभव ‘प्यासा’ के लिए आधार बना था। कल्पना अपने समय की आधुनिक फिल्म थी। पूरी फिल्म उदय शंकर के अल्मोड़ा स्थित डांस एकेडमी में लिखी गई थी, जो बाद में भविष्य के भारतीय कलाकारों का केंद्र बन गई जिनमें जोहरा सहगल भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:57 AM
‘मिथ्या’ में शाहरूख या सैफ को लेना चाहते थे रजत

मुंबई। अपनी नई फिल्म ‘फत्सो’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता-फिल्मकार रजत कपूर का कहना है कि वह समीक्षकों द्वारा सराही गई अपनी फिल्म ‘मिथ्या’ में शाहरूख खान या सैफ अली खान को लेना चाहते थे। 2008 में आई फिल्म ‘मिथ्या’ अंडरवर्ल्ड माफिया के इर्द-गिर्द घूमती व्यंग्यात्मक फिल्म थी, जिसे समीक्षकों से खूब वाहवाही मिली और फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छा व्यापार किया। रजत ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता अगर ‘मिथ्या’ में मैं शाहरूख या सैफ के साथ काम करता। दोनों ही शानदार अभिनेता हैं, मैं दोनों का प्रशंसक हूं। मैंने दोनों से ही संपर्क किया था, लेकिन दोनों की अपनी प्राथमिकताएं हैं। दोनों की ही काम को लेकर अपनी मान्यताएं हैं, और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। दोनों एक विशेष तरह के सिनेमा में विश्वास करते हैं, जो कि मेरी फिल्म नहीं थी। रजत ने कहा कि वह कम बजट की फिल्में बनाते हैं। उनकी फिल्में गैर व्यावसायिक फिल्में होती हैं और स्पष्ट है कि स्टार अभिनेता इस तरह की फिल्में में काम नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि स्टार कलाकारों की अपनी प्राथमिकताएं और एजेंडे होते हैं। शाहरूख क्यों मेरे साथ इस तरह की फिल्म में काम करेंगे? वह ‘डॉन’ और इसी तरह की दूसरी फिल्मों में काम करेंगे। वह उनकी पसंद और प्राथमिकता है। वह अपनी मान्यताओं के अनुरूप काम करते हैं और मैं अपनी मान्यताओं के। चार मई को रिलीज होने वाली रजत द्वारा निर्देशित नयी फिल्म ‘फत्सो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में रणवीर शौरी, गुल पनाग और पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘फत्सो’ न्यूयार्क के दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव, लॉस एंजिलिस के भारतीय फिल्म महोत्सव और शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जैसे कई समारोहों में दिखाई जा चुकी है। रजत ने कहा कि यह तीन-चार फिल्म समारोहों में गई और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसे न्यूयार्क, लॉस एंजिलिस, शंघाई और एम्सटर्डम के फिल्म समारोहों में दिखाया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:57 AM
फैशन डिजाइनर टैगोर

मुंबई। दशकों पहले रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपने उपन्यास में चरित्रों के वस्त्रों का जिस तरह से चित्रण किया है, देखना यह है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास पर फिल्म बना रहे बप्पादित्य बंदोपाध्याय फिल्म ‘एलार चार आध्याय’ (एला के जीवन के चार अध्याय) में इस कवि की फैशन की समझ को किस तरह से चित्रित करते हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास ‘चार अध्याय’ पर फिल्म बना रहे निर्देशक ने टैगोर के उपन्यास में चरित्रों के परिधानों पर कहा कि उनकी कहानी के पात्रों ने जो कपड़े पहने हैं, उन्होंने उनकी सामग्री, रंग और यहां तक कि डिजाइन के बारे में भी लिखा है। यह दिखाता है कि उनकी लिखने की कला से अलग उनके मस्तिष्क में एक डिजाइनर भी काम करता था। निर्देशक ने कहा कि मैं फिल्म में टैगोर के सार को लाना चाहता हूं, इसलिए मैं ऐसी किसी भी चीज से छेड़छाड़ नहीं करना चाहता, जो उनकी संवेदनशीलता और शैली से मेल नहीं खाता हो। टैगोर को एक बहुत ही अच्छा डिजाइनर बताते हुए निर्देशक कहते हैं कि इस फिल्म में भी टैगोर एक डिजायनर के रूप में दिखेंगे। उनकी संवेदनशीलता आज के आधुनिक डिजाइनरों को शर्मिंदा कर देगी।’’ फिल्म में कलाकारों की वेशभूषा पर काम कर रहे फैशन डिजाइनर संदीप सरकार कहते हैं कि फिल्म के लिए हमने अभिलेखागार और पुस्तकों का अध्ययन कर उनकी मदद ली है, जो टैगोर के समय को दिखाने के लिए जरूरी था। मॉडल से एक्टर बने इंद्रनील सेनगुप्ता ने फिल्म में बंद गले का लंबा काला ओवरकोट पहना है। ‘हेट स्टोरी’ की पाओली डैम, जो फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं, फिल्म में ‘ठाकुरबाड़ी’ स्टाइल में साड़ी पहनेंगी, जो टैगोर परिवार की स्त्रियां पहना करती थीं । ‘एलार चार अध्याय’ अगले महीने रिलीज हो जा रही है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:57 AM
अपहरण की धमकी के बाद आपात स्थिति में उतरा विमान

कराची। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स के विमान को उस वक्त आपात स्थिति में कराची हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा जब एक यात्री ने कथित तौर पर विमान के अपहरण की धमकी दी। टीवी चैनलों ने खबर दी कि पंजाब प्रांत के कराची से बहावलपुर उड़ान भरने वाले पीआईए के विमान पीके-586 में एक परिचारिका ने कैप्टेन को यात्री की ओर से मिलने वाली धमकी के बारे में सूचना दी। हवाई अड्डा सुरक्षा बल के कमांडो ने कथित धमकी देने वाले यात्री को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। खाली कराने के बाद सुरक्षा बलों ने विमान की तलाशी ली । गिरफ्तारी के बाद यात्री ने दावा किया कि परिचारिका के साथ झगड़े के बाद उसने कथित धमकी दी थी और विमान को अपहरण करने का उसका कोई इरादा नहीं था। विमान पर यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:58 AM
भारतीय 'स्वदेशी' लड़ाकू विमान ने भरी पहली उड़ान

नई दिल्ली। लड़ाकू विमानों के विकास में नया इतिहास रचते हुए नौसेना के लिए बनाए गए भारत के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए नेवी) ने शुक्रवार को अपनी पहली उड़ान भरी । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एयरोनाटिक इंजीनियरों की निगरानी में इस विमान की बेंगलूरु में पहली उड़ान हुई। भारतीय नौसेना को इस विमान की उड़ान का बेसब्री से इंतजार था। जानकार सूत्रों ने कहा कि एलसीए नेवी की उड़ान पूरी तरह सफल रही और उड़ान के सभी मानक अपने स्थान पर खरे उतरे। एलसीए नेवी वायु सेना के लिए बनाए गए लड़ाकू विमान तेजस का नौसैनिक संस्करण है। इसे भारत के अपने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा, जिसका निर्माण कोच्चिं में चल रहा है। नौसेना की जरुरतों के हिसाब से यह तेजस से कहीं अधिक भारी विमान है। यह छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है और आईएनएस विक्रांत पर उतरते हुए इसे एरेस्टर वायर से रोका जाएगा। इसकी उड़ानों के परीक्षण के लिए गोवा में विक्रांत और विक्रमादित्य जैसा ही रनवे तैयार किया गया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:59 AM
आसाराम बापू खिलाफ मुकदमा दर्ज

संत रविदास नगर। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पत्रकार पर हमले के आरोप में कथावाचक आसाराम बापू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने शुक्रवार को यहां बताया कि पत्रकार रोहित गुप्ता आसाराम बापू के समारोह की कवरेज करने गए थे। इसी दौरान आसाराम बापू के समर्थकों ने कथित रुप से पत्रकार पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी। पत्रकार का आरोप है कि आसाराम बापू ने ही समर्थकों को हमले के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में संत आसाराम बापू, उनके समर्थक और एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ गुरुवार शाम मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:59 AM
राजग ने किया लोकसभा से वाकआउट

नई दिल्ली। जदयू नेता शरद यादव को शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद नहीं होने संबंधी किसानों की समस्या पर बोलने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज विपक्ष ने निचले सदन की कार्यवाही से वाकआउट कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही जब दोपहर दो बजे शुरू हुई तो स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुदान मांगों पर गुरुवार को हुई चर्चा का जवाब देना था लेकिन शरद यादव ने प्रश्नकाल में अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा किसानों के मुद्दे पर बोलने नहीं दिए जाने के मामले में नाराजगी जताई और जदूय और भाजपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। दोपहर दो बजे बैठक शुरू होने पर यादव ने कहा कि सुबह जो इस सदन में हुआ और किसानों के मुद्दे पर मैं आधे घंटे खड़ा रहा लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया। यह बहुत तकलीफ की बात है। उन्होने कहा कि किसानों का गेहूं पक गया है लेकिन एफसीआई द्वारा उसे खरीदे जाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यादव ने कहा कि इस संवेदनशील विषय पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दिया जाना बहुत तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर इस सदन के समक्ष मौन रहते हुए क्षोभ प्रकट करते हैं और वाकआउट कर रहे हैं। इसके बाद जदयू और भाजपा के सदस्य सदन से चले गए। सपा के रेवती रमण सिंह ने भी शरद यादव की भावनाओं से सहमति जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एफसीआई गेहूं खरीद के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कृषि मंत्री ने बयान भी नहीं दिया। सरकार से अनुरोध है कि खरीद के संबंध में कदम उठाए जाएं। इसी दौरान अन्नाद्रमुक सदस्य एम थंबिदुरई ने गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर लग रहे आरोपों के मामले में पक्ष नहीं रखने पर विरोध जताते हुए लोकसभा से बर्हिगमन किया। गौरतलब है कि शुक्रवार 11 बजे लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने के दौरान जदयू अध्यक्ष यादव ने उक्त मामले में बोलने के लिए स्पीकर मीरा कुमार से अनुमति मांगी थी लेकिन आसन की ओर से उन्हें कोई दिशानिर्देश प्राप्त नहीं किया। वह स्पीकर के निर्देश की प्रतीक्षा में करीब आधे घंटे तक खड़े रहे और इस दौरान प्रश्नकाल चलता रहा। बाद में गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की भाजपा की मांग और किसानों की उपेक्षा किए जाने के जद यू सदस्यों के आरोपों पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही साढ़े ग्यारह बजे आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद 12 बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू होने पर स्पीकर मीरा कुमार ने कई बार शरद यादव का नाम पुकारा लेकिन उन्होंने सुना नहीं। अध्यक्ष ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद फिर तीन-चार बार जदयू नेता का नाम पुकारा। राकांपा की सुप्रिया सुले ने शरद यादव की ओर इशारा किया कि उनका नाम पुकारा जा रहा है लेकिन जद यू नेता ने दूसरी तरफ मुंह फेर कर हाथ हिला दिया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:59 AM
कपास निर्यात प्रतिबंध पर घेरा सरकार को, राज्यसभा से वाकआउट

नई दिल्ली। कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने और बाद में उसे हटा लेने से देश के कपास उत्पादक किसानों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए भाजपा ने सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग की और सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल में भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और बाद में उसे हटा लिए जाने के कारण कपास की कीमतों में भारी कमी आ गई और इससे कपास उत्पादकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पांच मार्च को प्रतिबंध लगाया गया और 12 मार्च को कुछ शर्तों के साथ इसे हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि इस फैसले के कारण आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कपास की लाखों गांठ जमा हो गर्इं। इस वजह से कीमतें छह हजार रुपए प्रति क्विंटल से घटकर 3500 रुपए तक आ गईं। नायडू ने कहा कि सरकार को बिना किसी शर्त के प्रतिबंध हटा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब हो गई है कि किसान आत्महत्या के लिए विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक किसान ने सुसाइट नोट में लिखा कि कांग्रेस और राकांपा को वोट मत देना। इसका रेणुका चौधरी सहित कई कांग्रेस सदस्यों ने तीखा विरोध किया और सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से सदस्यों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:01 AM
भारत के साथ रक्षा तकनीक साझा करना चाहता है अमेरिका : शापिरो

वाशिंगटन। भारत में रक्षा आधुनिकीकरण के प्रयास में बड़ी भागीदारी की उम्मीद जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इस दक्षिण एशियाई देश के साथ रक्षा तकनीक साझा करना चाहता है। अमेरिका के राजनीतिक-सैन्य मामलों के सहायक विदेश राज्य मंत्री एंड्रियू शापिरो ने कहा कि भारत के साथ तकनीक साझा करने का स्तर इतना ऊंचा कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बहुद्देशीय विमानों का सौदा हासिल करने में नाकाम रहने के बाद वह रक्षा तकनीक के स्थानांतरण का इच्छुक है। भारतीय पत्रकारों के समूह के साथ बातचीत में शापिरो ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपनी सर्वोत्तम तकनीक साझा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा ब्रिकी एवं खरीद किसी भी तरह से खरीददार-विक्रेता का संबंध नहीं है। दस वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार आठ अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:02 AM
सलाम करते हुए मून बोले, यहां आकर बहुत खुश हूं

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया से ताल्लुक रखने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का भारत और खासकर दिल्ली से पुराना नाता है। उन्होंने शुक्रवार को इसी को हिंदी भाषा में बयां किया तो जामिया मिलिया इस्लामिया का अंसारी सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से मून को डॉक्टर्स आफ लेटर्स की मानद उपाधि दी गई। इस मौके पर मून ने अपने संबोधन की शुरुआत अस्सलाम वलैकुम और नमस्कार से की। उन्होंने हिंदी में कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मून ने कहा कि वर्षों तक मैं भारत का छात्र रहा हूं। अब इसे साबित करने के लिए मेरे पास डिग्री है। ऐसे में मैं इस मानद उपाधि को स्वीकार करता हूं। अपने राजनयिक करियर की शुरुआत मून ने दिल्ली में दक्षिण कोरियाई दूतावास में तैनाती के साथ की थी और आज भी उन्होंने 40 साल पुराने उस वक्त को याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी विदेश सेवा की शुरुआत यहीं से की थी। मैं ठीक 40 साल पहले दिल्ली पहुंचा था। यह मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी बातों में से एक है। मून ने कहा कि यहीं (दिल्ली) मेरा बेटा पैदा हुआ। वर्षों बाद मेरी बेटी ने एक भारतीय से शादी की। मेरी बेटी और दामाद को बेटा हुआ, जिसे मैं दोनों देशों का बेहतरीन संयुक्त उपक्रम कहता हूं। उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से ही भारत में होना मेरे लिए घर में होने जैसा है। मेरे परिवार में भारत की भूमिका से ज्यादा महत्वपूर्ण राष्ट्रों के परिवार में भारत की भूमिका है। अपने संबोधन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद और रवींद्रनाथ ठाकुर को भी याद किया। दुनिया भर में सामाजिक आंदोलनों और अरब में बदलाव की बयार का जिक्र करते हुए मून ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भ्रद तरीके से आप पूरी दुनिया को हिला सकते हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:03 AM
आदिवासी परिवार में 25 दिन में तीन मौतें

बैतूल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल बैतूल जिले में एक आदिवासी परिवार में 25 दिनों में एक के बाद एक करके तीन सदस्यों की मौते होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के घोडाडोंगरी विकासखंड़ के ग्राम मेंढ़ापानी में रहने वाले प्रताप बरकड़े अपनी पत्नी, चार पुत्रों और चार पुत्रियों के साथ हंसी-खुशी रह रहे थे। ऊंची कद काठी के प्रताप को आठ माह पूर्व अज्ञात बीमारी ने जकड़ लिया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी गत वर्ष 18 अक्टूबर को मृत्यु हो गई। प्रताप की मृत्यु के पांच माह बाद उनके बड़े पुत्र शिवदीन की पत्नी श्यामवती ने पुत्री को जन्म दिया, लेकिन श्यामवती की पुत्री की दो दिन बाद मौत हो गई। बरक डे परिवार अभी इन दो मौतों से उबर नहीं पाया था कि एक सप्ताह बाद स्वर्गीय प्रताप के छोटे पुत्र शांतिलाल की अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो गई। पति, पुत्र और नातिन की मौत के गम में प्रताप की पत्नी सोमवती बाई की भी अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। मां की मौत ठीक एक दिन बाद उसकी बड़ी पुत्री समंती बाई घर छोड़कर कही चली गई और उसका शव पास के गांव मर्दवानी में एक कुएं से मिला। इसके बाद से स्वर्गीय प्रताप की छोटी पुत्री मंजूलता और नाती आशीष भी अज्ञात बीमार से पीड़ित हो गए है। एक माह के भीतर इस परिवार में तीन मौते होने से समूचे गांव में दशहत व्याप्त हो गई। ग्रामीण इसे जादू टोना अथव अदृश्य शक्ति का कोप मान रहे है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:04 AM
रेड्डी की न्यायिक हिरासत अवधि 10 मई तक बढ़ी

बेंगलूरु। सीबीआई की एक अदालत ने अवैध खनन के एक मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और उनके निजी सहायक मेहफूज अली खान की न्यायिक हिरासत अवधि शुक्रवार को 10 मई तक बढ़ा दी। अतिरिक्त सिविल एवं सत्र अदालत और विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश बीएम अंगदी ने सीबीआई की ओर से हिरासत अवधि बढ़ाने की याचिका पर ये फैसला सुनाया। बेंगलूरु केंद्रीय कारागार में बंद रेड्डी और खान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंनसिंग के जरिए हुई। रेड्डी और खान की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई भी 10 मई तक के लिए टाल दी गई। गौरतलब है कि रेड्डी और उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी की कंपनियों एएमसी (असोसिएटेड माइनिंग कॉरपोरेशन) और डीएमसी (डेक्कन माइनिंग कॉरपोरेशन) के खिलाफ अवैध खनन के मामलों की जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:04 AM
1984 के दंगा पीड़ितों ने मून से की ‘इंसाफ’ की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को 1984 के दंगा पीड़ितों ने जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर के निकट संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से इंसाफ में मदद की मांग लेकर प्रदर्शन किया। मून विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि ग्रहण करने आए थे। मून को डॉक्टर्स आॅफ लेटर्स की उपाधि प्रदान करने का समारोह विश्वविद्यालय के अंसारी सभागार में आयोजित किया गया था। इस सभागार से कुछ दूरी पर सिख फॉर जस्टिस के समर्थन में नेशनल 1984 विक्टिम्स जस्टिस एंड वेलफेयर सोसायटी नामक संगठन के बैनर तले 50 से अधिक दंगा पीड़ितों-कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय सिख छात्र महासंघ के कार्यकर्ता भी शामिल थे। नेशनल 1984 विक्टिम्स जस्टिस एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बाबू सिंह दुखिया ने कहा कि हम 1984 की हिंसा के पीड़ितों की ओर से इंसाफ की मांग करते हैं। इतने वर्षों बाद भी हमें इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम मून से मांग करते हैं कि 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र विशेष आयोग का गठन करे। उस पूरी हिंसा को संयुक्त राष्ट्र कंवेशन के तहत नरसंहार घोषित कर दिए जाए। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं-पीड़ितों ने अपनी मांगों को लेकर मून को एक ज्ञापन देने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में जाने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इससे पहले ही रोक दिया। इन लोगों ने कांग्रेस नेताओं सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ नारेबाजी की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:05 AM
स्वामी के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सकती है एएससीपी

चेन्नई। चेन्नई की एक कंपनी एएससीपी जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यन स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। स्वामी ने गुरुवार को एक संवादाता सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया कि उन्होंने वित्तमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2006 में मलेशिया आधारित मैक्सिस को एयरसेल की बिक्री की इजाजत देने में देर की थी, ताकि उनके बेटे कार्ती को लाभ हो सके। इस कंपनी के चार्टड लेखापाल आर. बालचंद्रन ने कहा कि मेरे मुवक्किल एमएस एडवांटेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएससीपी) ने 26 अप्रेल 2012 को मिस्टर सुब्रमण्यम स्वामी की पत्रकार वार्ता में कही बातों का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए मामला अपने वकीलों के सुपुर्द कर दिया है। स्वामी का आरोप है कि वर्ष 2006 में कार्ती के नियंत्रण वाली इस कंपनी एएससीपी और एयरसेल टेलिवेंचर के बीच वित्तीय लेन-देन हुआ था। हालांकि कार्ती के करीबी सूत्रों ने स्वामी के आरोपों का खंड़न किया है और इन आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:06 AM
कलेक्टर अपहरण प्रकरण, दो दौर की बातचीत पूरी, कोई नतीजा नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए दोनों ओर के मध्यस्थों की दो दौर की बैठक होने के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया हालांकि मध्यस्थों को उम्मीद है कि जल्दी ही कोई नतीजा निकल आएगा। राज्य सरकार की ओर से मध्यस्थ निर्मला बुच ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि अभी तक की बैठक सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई नतीजा निकल सकेगा। बुच ने बताया कि अभी तक की बैठक से उम्मीद की जा सकती है कि अगली बैठक में जल्द ही इस पर कोई नतीजा निकल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले के हल के लिए अगली बैठक जल्द ही होगी। माओवादियों की ओर से मध्यस्थ हरगोपाल ने बताया कि चर्चा अभी आगे बढ़ी है तथा जल्द ही नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दो दौर की चर्चा में माओवादियों की मांगों और राज्य सरकार के पक्ष को लेकर बातचीत हुई है और उम्मीद है कि अगली बैठक में इसका नतीजा निकल सकेगा। हरगोपाल ने कहा कि सभी पक्ष चाहते हैं कि इस मसले का हल निकले। राज्य शासन के अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल हेलीकाप्टर से ताड़मेटला की ओर रवाना हो रहे हैं। इससे पहले अपने संदेश में माओवादियों ने मध्यस्थों को कलेक्टर मेनन के लिए दवा लेकर ताड़मेटला तक ही बुलाया था। इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि बातचीत का दौर शुरू हो चुका है और दोनों पक्ष सकारात्मक हैं। यदि माओवादी वातावरण को बेहतर बनाने के लिए बंधक कलेक्टर को रिहा कर देंगे तो बातचीत और सार्थक होगी। सिंह ने कहा कि माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल यदि ताड़मेटला आदि क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तब राज्य सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराएगी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का बीते शनिवार माओवादियों ने अपहरण कर लिया था तथा उनके दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी। मेनन की रिहाई के लिए राज्य सरकार और माओवादियों की ओर से तय किए गए मध्यस्थों ने बातचीत शुरू कर दी है और लगातार दो दौर की बातचीत में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इसी दौरान राज्य सरकार ने माओवादियों से समय सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग की थी। राज्य शासन की इस अपील के बाद माओवादियों ने संवाददाताओं को भेजे ई मेल संदेश में शासन को पहले उनकी मांगों पर अपना रवैया स्पष्ट करने के लिए कहा है। वहीं उन्होंने 17 लोगों को छोड़ने की मांग कर दी है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:09 AM
भारतीय मूल के कार्यकर्ता को जोहान्सबर्ग में सम्मान

जोहान्सबर्ग । रंगभेद की नीति का विरोध करने वाले भारतीय मूल के एक कार्यकर्ता को जोहान्सबर्ग शहर के सर्वोच्च सम्मान ‘फ्रीडम आफ द सिटी’ से नवाजा गया है। सालों तक जेल में कैद रहे अहमद कर्थडा नेल्सन मंडेला के बाद पांचवे व्यक्ति हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। मंडेला के अलावा अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के नेता सिसुलु बेयर्स और जो स्लोवो को इस उपाधि से नवाजा जा चुका है। अहमद कर्थडा फाउंडेशन की ओर से कहा गया है कि यह सम्मान कर्थडा जैसे लोगों की प्रतिबद्धता, त्याग और प्रयासों को स्वीकृति मिलने का परिचायक है। कर्थडा (82) को विदेशों में भी अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। इनमें भारत के प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस पर मिला ‘सम्मान’ भी शामिल है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:14 AM
रिश्वतखोरी के कसूरवार करार दिए गए बंगारू लक्ष्मण

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को दिल्ली की एक अदालत ने एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में कसूरवार करार दिया है। करीब 11 साल पहले हथियारों के एक जालसाज डीलर से एक लाख रुपए बतौर रिश्वत हासिल करने के मामले में लक्ष्मण को दोषी करार दिया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा की अदालत ने लक्ष्मण को फर्जी हथियार डीलरों से रिश्वत लेने का दोषी पाया। लक्ष्मण ने डीलरों से इस वादे के एवज में रिश्वत ली थी कि वह थलसेना को थर्मल बाइनोकुलर की आपूर्ति का अनुबंध उन्हें देने के लिए रक्षा मंत्रालय से सिफारिश करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री लक्ष्मण को पार्टी मुख्यालय स्थित उनके कक्ष में एक स्टिंग आॅपरेशन के दौरान कैमरे में रिश्वत लेते कैद किया गया था। स्टिंग आपरेशन के सामने आने के बाद मचे सियासी भूचाल में लक्ष्मण को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 72 वर्षीय लक्ष्मण को तिहाड़ जेल ले जाया गया और शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा जहां सजा की अवधि के मुद्दे पर होने वाली बहस की सुनवाई होगी। अदालत ने लक्ष्मण के वकील की ओर से पेश जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सजा सुनाए जाने के बाद ही मैं जमानत के पहलू पर विचार करूंगा। अदालत में लक्ष्मण कुर्ते और सफेद पायजामे में थे। उनके साथ उनकी बेटी भी थी। जब न्यायाधीश ने फैसला सुनाया तो उन्हें करारा झटका लगा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया गया। न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई यह साबित करने में सफल रही है कि बंगारू लक्ष्मण ने एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी। भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा नौ के तहत आरोपी बंगारू लक्ष्मण को कसूरवार करार दिया जाता है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने इसे व्यक्तिगत मामला बताया है !

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:15 AM
बंगारू को सजा भाजपा के दोहरे मापदंड को उजागर करता है : कांग्रेस

नयी दिल्ली । भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के बाद कांग्रेस को पार्टी पर प्रहार करने का आज मौका मिल गया । कांग्रेस ने कहा कि यह भगवा पार्टी के ‘दोहरे मापदंड’ को दर्शाता है। इसने विपक्षी दल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उसने ‘इतिहास रच दिया है ।’ पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘भाजपा को अपनी गलतियों का परिणाम तो भुगतना ही पड़ेगा और दुर्भाग्य से यह जल्द ही हुआ है । जिन लोगों ने बोफोर्स का मामला उठाया, उन्हें अपनी सरकार के छह वर्ष का आत्ममंथन करना चाहिए और इस कहावत का पालन करना चाहिए कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।’ विपक्षी पार्टी पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दुनिया में संभवत: कोई भी पार्टी नहीं है जिसके अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में सलाखों के पीछे जाना पड़ा है । उन्होंने कहा, ‘भाजपा ऐसा इतिहास बना रही है और ऐसा इतिहास बनाती रहेगी और छिपाती भी रहेगी।’ सिब्बल ने कहा कि जसवंत सिंह जैसे भाजपा के नेताओं को लोकसभा में ऐसे आयोग के गठन की मांग करनी चाहिए जो तहलका कांड की जांच करे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 08:06 AM
महिला पुलिस ट्रेनियों ने लगाये पुलिस अधिकारियों पर ज्यादती के आरोप

जोधपुर । जोधपुर में ट्रेनिंग ले रहीं विभिन्न जिलों की महिला सिपाहियों ने पुलिस के आला अफसरों से अपने साथ ज्यादती और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की है। एक गुमनाम प्रशिक्षु लड़कियों ने डीजीपी हरीश मीणा को कहा है कि लाइन ऑफिसर (एलओ), इंडोर इंजार्च, हवलदार और सिपाहियों के बीच उनकी अस्मत खतरे में है। उन्होंने इस वर्ष होली के दूसरे दिन की रात का जिक्र करते हुए शोषण की पूरी कहानी भी बताई है। यह भी लिखा गया है कि उन्हें इस कदर डराया गया कि वे खुलेआम किसी को अपनी पीड़ा भी नहीं बता सकतीं।

डीजीपी ने शिकायत को गंभीर मानते हुए पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक को जांच के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर इस मामले की गोपनीय जांच करवा रहे हैं।

प्रशिक्षुओं ने कहा- होली के दूसरे दिन हॉस्टल में ज्यादती की

पत्र में प्रशिक्षु महिलाओं ने लिखा है कि होली के दूसरे दिन रात में रोल चैक के बहाने थानेदार शिवलाल, हवलदार शोभाराम व सिपाही शिवलाल दो-तीन जनों के साथ हॉस्टल में आए। यहां से वे तीन-चार लड़कियों को सामने वाले हॉस्टल में ले गए। उस हॉस्टल में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। वहां उन लड़कियों के साथ सभी ने ज्यादती की। इसके बाद चुप रहने के लिए यह कहकर डराया कि उन्होंने पहले भी क्वार्टर गार्ड में ज्यादती की थी। इसकी शिकायतें भी हुई, लेकिन हमारा कुछ नहीं बिगड़ा। पत्र में यह भी कहा गया कि ये लोग हॉस्टल की लाइटें जानबूझ कर बंद कर देते हैं, फिर हवलदार शोभाराम आदि हॉस्टल में घुस कर लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं।

जांच हो रही है
यह बेहद संवेदनशील व गोपनीय मामला है, इसलिए कुछ बताया नहीं जा सकता। हां, शिकायती पत्र की कॉपी मेरे पास आई है। जांच की जा रही हैं।
-भूपेंद्र कुमार दक, पुलिस कमिश्नर

अफसरों को दूंगा जवाब
जो भी आरोप लगाए गए हैं, मुझे उन पर कुछ नहीं कहना है। अफसर जांच कर रहे हैं, वे पूछेंगे तो जवाब दे दूंगा। फिलहाल मैं छुट्टी पर जा रहा हूं।
-शिवलाल, एलओ, पुलिस लाइन

‘एलओ व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ बदतमीजी करने की शिकायत आई है। जो प्रारम्भिक जांच में झूठी प्रतीत हो रही है।’
-गजानन्द वर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जोधपुर।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:42 PM
सीरिया की राजधानी में आत्मघाती हमले में दस मरे

बेरूत। सीरिया में संघर्ष विराम समझौते के दो सप्ताह के बाद भी शांति नहीं आई है और राजधानी दमिश्क में एक आत्मघाती हमले में दस लोगों की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं के अनुसार सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। एक वीडियो में दिखाया गया है कि भीड़ एक मृत लड़के के शव को सत्ता द्वारा की जा रही हिंसा के प्रमाण के तौर पर संयुक्त राष्ट्र पर्यवक्षकों के पास ले जा रही है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई ‘असहनीय स्तर’ पर पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र सीरिया में 300 पर्यवेक्षकों को तैनात करने की कोशिश तेज करेगा। अभी वहां केवल 15 पर्यवेक्षक तैनात हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सीरिया सरकार को विश्व से किए गए अपने वादों को जरूर पूरा करना चाहिए। शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद सीरिया की सड़कों पर हजारों लोग उतर आए। होम्स शहर में लिए गए एक वीडियो के मुताबिक मुख्य सड़क पर लोगों की कतारें लगी हुई हैं और लोग एक दूसरे का कंधा थाम कर नाच-गा रहे हैं। होम्स में कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति से भारी हथियारों से हमले रुक गए हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 03:43 PM
जब 100 साल की जवां जोहरा ने पूछा ‘मेरी लिपस्टिक ठीक है ?’

नई दिल्ली। अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर तस्वीरें खींचने को उत्सुक फोटोग्राफरों से जब जोहरा सहगल ने पूछा कि ‘मेरी लिपस्टिक ठीक है?’ तो वहां मौजूद लोगों की आह निकल गई। सिर्फ इतना ही नहीं, 100 साल की जवां महिला ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, मेरी आवाज सुनाई दे रही है? नहीं तो वो माइक लगा लो। अपनी बेटी किरण के पुस्तक के विमोचन में अपनी परपोती मध्यमा के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर आई जोहरा जीवन से भरी दिख रही थीं। उन्होंने कहा कि आज यहां आने के लिए धन्यवाद । कलाकार और दर्शकों के बीच का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है। आज आप लोग नहीं आते, तो हम किससे बातें करते? उन्होंने कहा कि आठ अक्तूबर 1935 से मैं हमेशा इस पेशे में सक्रिय रही हूं... मेरे बच्चे हुए तब भी... मेरे पति ने आत्महत्या कर ली, तब भी... मैं काम करती रही। अपने करियर के 75 साल बाद मैंने काम छोड़ने का निर्णय लिया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:15 PM
विचार विमर्श में हिस्सा लेना चाहिए : मीरा

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि विकासशील देशों को सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विचार विमर्श प्रक्रियाओं में शामिल होना चाहिए। मीरा ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ एक बैठक में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत बनाने में भारत की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बाधाओं के बावजूद गत कुछ वर्षों के दौरान लोकतांत्रिक लोकाचार और प्रतिनिधि संस्थान मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2000 में तय किए गए सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह विचार व्यक्त किया कि विकसित देशों को विकासशील देशों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि लक्ष्यों को वर्ष 2015 तक हासिल किया जा सके।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:15 PM
एकल पीठ के आदेश की आलोचना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को पितृत्व संबंधी मामले में डीएनए परीक्षण कराने का आदेश देने वाले दिल्ली हाई कोर्ट ने एकल पीठ के उस आदेश की कड़ी आलोचना की, जिसने आदेश दिया था कि तिवारी को जांच के लिए खून का नमूना देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए. के. सीकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय इंडला ने कहा कि अदालत मूक दर्शक की भूमिका नहीं निभा सकती। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिवारी को पितृत्व संबंधी मामले में अपने खून के नमूने की डीएनए जांच कराने के आदेश दिए। दिल्ली उच्च न्यायालय की पीठ ने 23 सितंबर 2011 को उच्च न्यायालय की एकल पीठ की ओर से दिए गए फैसले को निरस्त कर दिया। अदालत ने 31 पन्नों के अपने आदेश में एकल पीठ के आदेश के खिलाफ 32 वर्षीय रोहित शेखर की अपील को मंजूर कर लिया। रोहित का दावा है कि वह तिवारी की जैविक संतान है। एकल पीठ ने कहा था कि तिवारी को दीवानी मुकदमे में साक्ष्य देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:16 PM
सम्मान और गर्व की बात है भंडारी की जीत

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की सीट पर न्यायाधीश दलवीर भंडारी की जीत को गर्व और सम्मान की बात बताते हुए कहा कि यह जीत दर्शाती है कि वैश्विक समुदाय नई दिल्ली को सुरक्षा परिषद् में स्थाई सदस्य के तौर पर देखना चाहता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के सहायक स्थाई प्रतिनिधि मनवीर सिंह पुरी ने कहा कि भारत के लिए यह बहुत गर्व का दिन है। यह बहुत सम्मान और गर्व की बात है। न्यायाधीश भंडारी ने संयुक्त राष्ट्र के इस चुनाव को भारी अंतर से जीता है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:16 PM
मशहूर हस्तियां केकेआर के समर्थन में बंटी

कोलकाता। सौरभ गांगुली नीत पुणे वारियर्स के आगामी पांच मई को मुकाबले की ओर अग्रसर होने के बीच मशहूर हस्तियां इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, वे किसका समर्थन करें। सुपरहिट भूतर भविष्यत में अपने अभिनय को लेकर प्रशंसा बंटोरने वाली मुम्ताज सरकार ने कहा कि मैं दादा का समर्थन करती हूं लेकिन केकेआर हमारे शहर का प्रतिनिधित्व करता है। चूंकि यह हमारी भावनाओं को दर्शाता है। जानेमाने जादूगर पी सी सरकार (जूनियर) ने कहा कि मैं खेलों में काफी सक्रिय हूं, मैं नियमित व्यायाम करता हूं और मैं एक एथलीट हूं । इसलिए मैं खेल भावना में विश्वास करता हूं। मेरी यही कामना है कि उस दिन बेहतर टीम जीते।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:16 PM
एक-दूसरे के क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए : आजम

इलाहाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सचिन तेंदुलकर और रेखा के राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की पृष्ठभूमि में कहा कि राजनीतिज्ञों और ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों को एक-दूसरे की गतिविधि वाले क्षेत्रोंं का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। सपा नेता खान ने शहर के बाहरी क्षेत्रों में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि हमने दिलीप कुमार और लता मंगेशकर को राज्यसभा सदस्य बनते और छह वर्ष मूक दर्शक बने रहते हुए देखा है। विधायी निकाय बौद्धिक विकास के लिए हैं। यदि कोई उसमें कोई योगदान नहीं दे सकता, तो उसका सदस्य बनने का कोई मतलब नहीं है। आदर्श रूप में न तो फिल्मी हस्तियों या खिलाड़ियों को राजनीति में आना चाहिए, न ही राजनीतिज्ञों को फिल्म या खेलों में अनावश्यक रुचि लेनी चाहिए। खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक मजबूत विधेयक पर विचार कर रही है, जिससे उन सभी वक्फ सम्पत्तियों को फिर से वक्फ भूमि में परिवर्तित कर दिया जाएगा, जिनकी अधिसूचना समाप्त कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:17 PM
कांग्रेस कोर समूह ने राज्यपालों की नियुक्ति पर चर्चा की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने कल इन संकेतों के बीच मुलाकात की कि अगले कुछ दिनों में कई राज्यों के राज्यपाल बदले जा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि इस दौरान राज्यपालों की नियुक्ति के साथ ही वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। इस बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी उपस्थित थे। राजस्थान और केरल में राज्यपालों के पद रिक्त हैं, जबकि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गोवा तथा दिल्ली के उप राज्यपाल का कार्यकाल इस महीने के अंत तक समाप्त हो रहा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 04:17 PM
ओपिनियन, एक्जिट पोल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं : कुरैशी

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने कहा कि एक्जिट और ओपिनियन पोल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। कुरैशी ने दोनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, क्योंकि ये प्रायोजित हो सकते हैं। कुरैशी ने ‘इज इंडियाज मीडिया बिकमिंग इन्क्रीजिंग अनइथीकल’ विषय पर एक परिचर्चा में कहा कि चुनाव आयोग न केवल एक्जिट पोल पर ही नहीं, बल्कि ओपिनियन पोल पर भी प्रतिबंध चाहता है। उन्होंने कहा कि हम ओपिनियन और एक्जिट पोल पर प्रतिबंध चाहते हैं। यदि एक संपादकीय के लिए भुगतान किया जा सकता है, यदि एक खबर के लिए भुगतान किया जा सकता है, तो आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि इसकी संभावना है कि इनके (ओपिनियन पोल) लिए भी भुगतान किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 09:55 PM
रुश्दी की किताबें कोर्स में, छात्रों ने चिंता जताई

इस्लामाबाद। भारत में जन्मे बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी की दो किताबों को पेशावर यूनिवर्सिटी में एमफिल और पीएचडी के लिए अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर छात्रों और शिक्षकों की त्योरी चढ़ गई है। रुश्दी की दो किताबों ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ और ‘शेम’ को इंग्लिश एंड एप्लाइड लिंग्विस्टिक्स विभाग द्वारा पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर छात्र विश्वविद्यालय परिसर या पेशावर में किसी अन्य जगह प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। विभाग के संकाय बोर्ड ने इन किताबों को एमफिल और पीएचडी के लिए अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में मंजूर किया है। द न्यूज ने आज खबर दी कि यूनिवर्सिटी की अकादमिक काउंसिल की मंजूरी के लिए कला एवं मानविकी संकाय के डीन को एक प्रस्ताव सौंपा गया। रिपोर्ट में कहा गया कि एकाडमिक काउंसिल ने प्रस्ताव को ‘चर्चा किए बिना ही’ मंजूरी दे दी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 09:55 PM
सीरिया की राजधानी में आत्मघाती हमले में दस मरे

बेरूत। सीरिया में संघर्ष विराम समझौते के दो सप्ताह के बाद भी शांति नहीं आई है और राजधानी दमिश्क में एक आत्मघाती हमले में दस लोगों की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं के अनुसार सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। एक वीडियो में दिखाया गया है कि भीड़ एक मृत लड़के के शव को सत्ता द्वारा की जा रही हिंसा के प्रमाण के तौर पर संयुक्त राष्ट्र पर्यवक्षकों के पास ले जा रही है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई ‘असहनीय स्तर’ पर पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र सीरिया में 300 पर्यवेक्षकों को तैनात करने की कोशिश तेज करेगा। अभी वहां केवल 15 पर्यवेक्षक तैनात हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सीरिया सरकार को विश्व से किए गए अपने वादों को जरूर पूरा करना चाहिए। शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद सीरिया की सड़कों पर हजारों लोग उतर आए। होम्स शहर में लिए गए एक वीडियो के मुताबिक मुख्य सड़क पर लोगों की कतारें लगी हुई हैं और लोग एक दूसरे का कंधा थाम कर नाच-गा रहे हैं। होम्स में कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति से भारी हथियारों से हमले रुक गए हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 09:56 PM
राहुल गांधी ने पश्चिमी महराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा किया

मुंबई। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और गांव वालों से बातचीत की। राहुल ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक बैठकें की। इसके बाद वह शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और एमपीसीसी के अध्यक्ष मणिकराव ठाकरे के साथ सतारा पहुंचे। इसके तुरंत बाद राहुल ने जाशी गांव में अपना हेलीकाप्टर उतरवा दिया और गांव वालों से क्षेत्र में जल सुरक्षा पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने बिजवाड़ी और पंगरी गांव का भी दौरा किया। बिजवाड़ी में राहुल ने राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इसी प्रकार राहुल ने पंगरी गांव में जानवरों का चारा आपूर्ति करने वाले डिपो का दौरा किया। यह डिपो सूखा ग्रस्त इलाकों में जानवरों के लिए चारे की आपूर्ति करता है। सूत्रों ने बताया कि गांव वालों ने केन्द्र और राज्य सरकार से अधिक अनुदान की मांग की। इस संबंध में राहुल ने गांव वालों से सकारातमक बात की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:01 PM
उक्रेन में चार बम धमाके, 27 घायल

कीव। उक्रेन के पूर्वी शहर नीप्रोपेत्रोव्स्क में शुक्रवार को हुए चार बम धमाकों में नौ बच्चों समेत कम से कम 27 लोग घायल हो गए। उक्रेन की सरकार ने इसे आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है। शांतिप्रिय देश उक्रेन में एक के बाद एक लगातार चार बम धमाकों ने पूरे देश को सकते में ला दिया है। लगभग तेरह लाख की आबादी वाला नीप्रोपेत्रोव्स्क राजधानी कीव से 400 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है और देश का प्रमुख औद्योगिक शहर है। इन धमाकों के बाद लोग बुरी तरह सहम गए। वे अपने बच्चों को स्कूल से वापस ले आए और घरों में दुबक गए। राष्टñपति विक्टर यानुकोविच ने कहा कि यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी से छह सप्ताह पहले हुए इन विस्फोटों ने पूरे देश के समक्ष एक चुनौती पेश कर दी है। हालांकि नीप्रोपेत्रोव्स्क उन चार शहरों में शामिल नहीं है, जिन्हें फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी करनी है। पुलिस के मुताबिक बमों को कूड़ेदानों में रखा गया था। इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। पुलिस यह बताने में नाकाम रही है कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है लेकिन सरकार ने इसे आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है। पहला धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे एक ट्राम स्टाप पर हुआ। इसमें 13 लोग घायल हो गया और आसपास खड़ी कारों और ट्राम के शीशे टूट गए। दूसरा धमाका आधे घंटे बाद एक सिनेमाघर के पास हुआ, जिसमें नौ बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। इसके कुछ ही देर बाद एक पार्क के पास तीसरा धमाका हुआ, जिसमें दो लोग घायल हुए। चौथा धमाका पहले धमाके वाले घटनास्थल के पास हुआ और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:21 PM
सिस्पा के खिलाफ ऐनोनेमस की जनता से सड़कों पर उतरने की अपील

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में इंटरनेट उपभोक्ताओं के निजी जीवन में झांकने वाले विवादास्पद विधेयक सिस्पा के पारित होने के बाद हैकरों के समूह एनोनेमस ने इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई छेड़ने का मन बना लिया है और अमेरिकी नागरिकों से इसके विरोध में सड़कों पर उतरने की अपील की है। रशिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एनोनेमस ने लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूटयूब पर जारी एक संदेश के माध्यम से कहा कि अमेरिका के नागरिकों सायबर इंटेलीजेंस शेयरिंग एंड प्रोटेक्शन एक्ट (सिस्पा) प्रतिनिधि सदन में पारित हो चुका है। हम आपसे इसके विरोध में लामबंद होने की अपील करते हैं। आपके संवैधानिक अधिकारों का हनन करने वाले इस कानून के खिलाफ आप अक्युपाई आंदोलन जैसा एक बड़ा संघर्ष छेड़ दीजिए। इस वीडियों में अमेरिकी नागरिकों को प्रदर्शन के लिए जमा होने की तिथियां और जगह की जानकारी भी दी गई है। पहला प्रदर्शन एक से लेकर पांच मई के बीच अमेरिकी दूरसंचार कंपनी एटी एंड टी के दफ्तरों पर किया जाएगा। इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गजों आईबीएम, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट और वेरीजोन वायरलैस के दफ्तरों के बाहर भी इस सरीखे प्रदर्शनों को आयोजित करने का आह्वान किया गया है। एनोनेमस ने प्रदर्शनकारियों से 11 से 14 जून के बीच पेप्सी और कोको कोला कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने का भी आग्रह किया है। वाशिंगटन वीडियो संदेश में एनोनेमस ने अमेरिकी जनता को इंटरनेट की स्वतंत्रता बाधित करने वाले इस जैसे कानूनों के खिलाफ बड़ी लड़ाई के लिए तैयार करने का आह्वान करते हुए कहा है कि उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर होने वाले हर हमले का डटकर मुकाबला करना चाहिए। एनोनेमस ने सिस्पा का समर्थन करने वाली कंपनियों को चेताते हुए कहा कि वह उन्हें कतई बख्शने वाला नहीं है और उन्हें जल्द ही इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। एनोनेमस ने इस दौरान जनता से 17वीं सदी के ईसाई विद्रोही गाई फ्क्सा का नकाब पहनने का भी आग्रह किया जो वी फ्रा वेंडेटा नामक फ्ल्मि के जरिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा ने इस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी। अब इसे सीनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस विवादास्पद कानून के जरिए अमेरिकी सरकार हैकिंग के खतरे, राष्टñीय सुरक्षा और सायबर सुरक्षा का हवाला देकर किसी भी उपभोक्ता के बारे में जानकारी देने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों, वेब होस्टिंग कंपनियों और सोशल नेटर्वकिंगं वेबसाइटों को बाध्य कर सकती हैं। इस विधेयक के कानून बनने के बाद निजी कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं की जासूसी करने में सक्षम हो जाएंगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:22 PM
जाली चिट्ठी के बारे में सुनकर धक्का लगा : बप्पी लहरी

कोलकाता। संगीत निर्देशक बप्पी लहरी ने शनिवार को कहा कि उन्हें जाली चिट्ठी के बारे में सुनकर धक्का लगा है। यह चिट्ठी कांग्रेस सांसद के नाम से गृह मंत्रालय भेजी गई थी, जिसमें उन्हें पद्मविभूषण सम्मान प्रदान करने की सिफारिश की गई थी। अमेरिका में छुट्टी बिता रहे 59 वर्षीय संगीत निर्देशक ने कहा कि यह सुनकर धक्का लगा। मैं उस सांसद को जानता भी नहीं हूं। मुझे नहीं पता है कि किसी ने मुझे यह पुरस्कार दिलाने के लिए जाली चिट्ठी का सहारा लिया। डर्टी पिक्चर का सुपरहिट गाना उ-ला-ला देने वाले संगीतकार ने कहा कि पुरस्कार हासिल करना मेरा सिरदर्द नहीं है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें पुरस्कार मिला, जबकि वह इसके लायक भी नहीं थे। बहराइच के सांसद कमल किशोर ने 10 अप्रेल को इस चिट्ठी के जाली होने के विषय में गृहमंत्री पी चिदंबरम को पत्र लिखा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सांसद ने शिकायत की थी कि लाहिरी के नाम की सिफारिश करने के लिए उनके लैटरहेड और हस्ताक्षर का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:22 PM
स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयासों की सराहना की मून ने

चंडीगढ़। केन्द्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को बताया कि चार दिन के भारत दौरे पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने देश की जन स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की है। स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एंव शोध संस्थान के 32वें दीक्षांत समारोह पर आजाद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मुझसे दिल्ली में मुलाकात की और जनस्वास्थ के क्षेत्र में हमारे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चार घंटे लंबी चली बैठक में बान ने बताया कि संरा अब पांच प्रमुख लक्ष्यों पर ध्यान दे रहा है- मलेरिया से होनी वाली मौत की संख्या में कमी, खसरा को खत्म करना, पोलियो का उन्मूलन, मां से शिशु में एचआईवी का प्रसार की रोकथाम तथा टिटनेस उन्मूलन। आजाद ने कहा कि बान ने देश के प्रमुख व्यवसायियों के साथ अगली बैठक की जिसमें भारत ही नहीं दुनिया भर में स्वास्थ मुद्दों से निपटने के लिए धन जुटाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि बान ने सबसे पहले उनसे और उनके विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। इससे पता चलता है कि वह स्वास्थ के बारे में कितने गंभीर हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा हाल में प्रधानमंत्री से मुंबई टाटा समूह द्वारा बनाए गए कैंसर अस्पताल की तरह पंजाब में भी कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग की थी। इस मांग के बारे में आजाद ने कहा कि उनके मंत्रालय ने मुंबई में बनाए गए संस्थान की अलग से 10-12 संस्थान बनाने का प्रस्ताव मुंबई को योजना आयोग के पास भेजा है। अपने दीक्षांत व्याख्यान में आजाद ने कहा कि हालांकि भारत ने स्वास्थ में आधारभूत सेवाओं के निर्माण में प्रगति की है और विभिन्न स्वास्थ संकेतों को सुधारा है, फिर भी सभी राज्यों में समान प्र्रगति नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि देश में पुरूषों और महिलाओं के स्वास्थ मापदण्ड़ों में काफी अंतर है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन समेत स्वास्थ सेवाओं को सुगम, निष्पक्ष और वहन करने योग्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की सफलता से केंद्र ने एनआरएचएम को 12वीं पंचवर्षीय योजना में पांच साल तक और बढ़ा दिया है। साथ ही सरकार अब राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन को भी ला रही है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों में 46 नए चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए गए हैं। साथ ही एमबीबीएस की सीटों की संख्या में 8677 और स्नातकोत्तर की सीटों में नौ हजार सीटों का इजाफा हुआ है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:23 PM
राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित होने पर रेखा खुश

मुंबई। ‘उम्मीद है कि मैं एक बार फिर से आपके दिल के करीब रहकर सभी को खुशियां बाटूंगी, बिलकुल वैसे ही जैसे आप लोगों ने मुझे हर क्षण खुशी दी है।’ राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने कुछ इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 57 वर्षीय अभिनेत्री को क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति अनु आगा के साथ उच्च सदन के लिए चुना गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म उद्योग को ‘खूबसूरत’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘उत्सव’ जैसी सफल फिल्में दी हैं। वर्ष 2010 में रेखा दिवंगत निर्देशक राजकंवर की फिल्म ‘सदियां में दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में रितिक रोशन की क्रमश: मां और दादी की भूमिका भी निभाई थी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:26 PM
‘बोल बच्चन’ छह जुलाई से सिनेमाघरों में

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन फिलहाल हास्य फिल्म ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिषेक ने कहा है कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह फिल्म छह जुलाई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म 1978 में प्रदर्शित अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं और इसमें बच्चन के अलावा अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में लिखा, ‘बोल बच्चन की शूटिंग समाप्त होने में कुछ दिन और शेष हैं। यह फिल्म छह जुलाई से प्रदर्शित की जाएगी।’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 36 वर्षीय अभिषेक बच्चन एक मामूली दुर्घटना का शिकार हो गए थे। प्लेयर्स और गेम जैसी फिल्मों में एक्शन किरदार निभाने के बाद बच्चन तीन साल के बाद हास्य प्रधान फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:26 PM
एक्शन फिल्मों के दौर में एक्शन से दूर संजय

मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने उस वक्त एक्शन फिल्में कीं जब एक्शन फिल्मों का दौर नहीं था, 90 के दशक में ज्यादातर हास्य फिल्में बन रही थीं, उस दौर में भी उन्होंने ‘खलनायक’, ‘वास्तव’ और ‘दस’ जैसी एक्शन प्रधान हिट फिल्में दीं । इन फिल्मों में संजय दत्त ने अपनी जबर्दस्त अभिनय क्षमता भी दिखाई । ‘विजेता’, ‘ताकतवर’, ‘कब्जा’ और ‘हथियार’ जैसी एक्शन से भरपूर फिल्में करने वाले संजय ने कहा कि वह दौर था जब अजय, अक्षय, जैकी, सनी और मैं एक्शन हीरो कहे जाते थे और अचानक ही हम सभी के लिए ऐसा भी दौर आया, जब हमने कोई एक्शन फिल्में नहीं की, केवल कॉमेडी फिल्मों में काम किया। मैंने फिर से वापसी की। यह काफी चौंकाने वाला था। 80 के दशक के उत्तरार्द्ध में और 90 के दशक के पूर्वार्द्ध में ऐसा भी समय रहा, जब सनी देओल, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ ने दर्शकों को काफी हैरानी में डाला। अक्षय तो ‘मोहरा’, ‘संघर्ष’, ‘आंखें’ और खिलाड़ी श्रृंखला की फिल्मों से ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ बन गए, जबकि सनी ने ‘अर्जुन’, ‘बेताब’, ‘घायल’, ‘जिद्दी’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया, लेकिन फिर हास्य फिल्मों का दौर चला। हालांकि इस 52 वर्षीय अभिनेता को एक्शन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने से खुशी है। दत्त कहते हैं कि उस समय मैं जैकी, सनी या अजय से बातचीत करता था और हम यह देखकर चकित होते थे कि एक्शन का दौर कहां चला गया। सबसे अच्छी बात यह थी कि दक्षिण की फिल्मों ने एक्शन को नहीं भूला था। यही वह बात है जो दक्षिण की फिल्मों को ज्यादा समय तक याद रखने वाली बनाती है।
अब यही अभिनेता पुन: एक्शन फिल्मों में वापसी कर रहे हैं, जैसे अजय ने ‘सिंघम’ जैसी हिट फिल्म दी, तो अक्षय भी ‘राउडी राठौड़’ से आशा लगाए हैं और सनी देओल भी ‘घायल रिटर्न्स’ से वापसी कर रहे हैं। यहां तक कि दत्त की भी कई एक्शन प्रधान फिल्में रिलीज की राह देख रही हैं - जैसे रामगोपाल वर्मा की ‘डिपार्टमेंट’, आनंद कुमार की ‘जिला गाजियाबाद’ और अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रेस 2’। इसी अनुपात में उन्होंने ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जोड़ी नं0 1’, और ‘मुन्ना भाई’ और धमाल सीरीज की हास्य फिल्में भी कीं । दत्त ने कहा कि मैं यह जरूर कहूंगा कि हास्य करना कठिन है... यह आसान नहीं है। जब आप डायलॉग बोलते हैं तो सब कुछ टाइमिंग पर निर्भर करता है। ‘मुन्नाभाई’ जैसी अच्छी हास्य फिल्में भी बनी हैं... यह सच में अच्छी फिल्म है... जिसमें हास्य, भावना सब कुछ है। उन्होंने बताया कि मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिसमें फिर से दत्त और अरशद मुन्ना और सर्किट की जोड़ी में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:28 PM
इस्तीफे पर अभी निर्णय नहीं ले पाए है हिकाका

कोरापुट। ओडिशा के लक्ष्मीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजू जनता दल विधायक झीना हिकाका माओवादियो की कैद से अपनी रिहाई के दो दिन बाद भी पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाए है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति ने गत 23 मार्च की मध्यरात्रि को हिकाका का अपहरण कर लिया था। माओवादियों की प्रजा अदालत के सामने लिखित में अपना इस्तीफा देने के बाद हिकाका को 26 अप्रेल को रिहा किया गया था। अपनी रिहाई के तुरन्त बाद हिकाका ने पार्टी से इस्तीफा देने के बारे में मीडिया के सवालों को टालते हुए केवल इतना कहा था कि इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए। हिकाका प्रजा अदालत में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने पर भी सहमत हुए थे। इसी शर्त पर माओवादियों ने उन्हें रिहा किया है। हालांकि हिकाका की रिहाई के बदले माओवादियों ने 23 कैदियों को रिहा करने और 13 कैदियों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांगे रखी थी लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया था। हिकाका यदि प्रजा अदालत में किए गए वादे के अनुसार विधानसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देते है तो राज्य की नवीन पटनायक सरकार के साथ-साथ सत्तारूढ़ बीजद की किरकिरी होगी और यदि वह इस्तीफा नहीं देते है तो उन्हें माओवादियों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें इसी शर्त पर रिहा किया गया था कि वह रिहा होते ही इस्तीफा दे देंगे। इस बीच समिति ने कहा है कि हिकाका के निर्णय पर उनकी नजर रहेंगी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:28 PM
सीक्रेट सर्विस एजेंटों पर नए प्रतिबंध

वाशिंगटन। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कोलंबिया में अपने एजेंटों के वेश्याओं के साथ सम्बंध रखने की शर्मनाक करतूत जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिये विदेश यात्राओं के दौरान उनके अधिक मद्यपान करने और विदेशी नागरिकों के उनके कमरों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीक्रेट सर्विस द्वारा शुक्रवार से लागू किए गए इन नए कायदों के अनुसार उसके एजेंटों का रेडलाइट इलाकों मसलन स्ट्रिप क्लब इत्यादि में जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। एजेंटों को तमाम विदेश यात्राओं के दौरान भी इन नियमों का अनुपालन करना होगा। नए नियमों के तहत एजेंट छुट्टी मिलने पर मद्यपान कर सकते हैं, हालांकि ड्यूटी पर पहुंचने से कम से कम दस घंटे पहले उन्हें मद्यपान करने की मनाही होगी। इसके अलावा जिस भी व्यक्ति की सुरक्षा का उन पर दारोमदार होगा, उसके होटल में पहुंचने के बाद उन्हें मदिरा का सेवन करने की अनुमति नहीं होगी। सीक्रेट सर्विस का एक विशेष अधिकारी एजेंटों के बर्ताव पर नजर रखने के लिए उनके साथ यात्रा किया करेगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:29 PM
गिलानी अब भी हैं पाक के पीएम : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ उसका काम करना जारी है, क्योंकि उसका मानना है कि वह अब भी लोकतांत्रिक सरकार के मुखिया हैं। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अदालत का एक फैसला आया। उन्हें 30 सेकेंड की सजा सुनाई गई, मेरा मानना है कि वह अब भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और हमारा उनके साथ काम करना जारी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि राजदूत ग्रॉसमैन ने पाकिस्तान में उनसे मुलाकात की। सुलह के सम्बंध में उन्होंने, हमने द्धिपक्षीय वार्ता की कि हम कहां हैं। उन्होंने इसके बारे में कोर समूह की बैठक में भी चर्चा की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:29 PM
उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं : जिंदल

ह्यूस्टन। निक्की हैली के बाद बॉबी जिदंल दूसरे भारतीय अमेरिकी गवर्नर हैं, जिन्होंने कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार मिट रोमनी के साथ उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं हैं। जिंदल को हाल ही लूसियाना के गवर्नर पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें मिट रोमनी के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि जिंदल ने कहा कि वह रोमनी के चुने जाने के लिए प्रचार अभियान में अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो काम चाहता था, वह मुझे मिल गया। साथ ही उन्होंने रेखांकित किया कि उन्हें अपने प्रांत में सेवानिवृति सुधार से निपटना है और अन्य लक्ष्यों को पूरा करना है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:29 PM
भारत यात्रा के दौरान अप्रसार मुद्दों पर चर्चा करेंगी हिलेरी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अगले महीने भारत की अपनी यात्रा के दौरान अन्य मुद्दों के अलावा अप्रसार मामलों पर भी चर्चा करेंगी। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्री भारत में होंगी, दिल्ली और कोलकाता दोनों जगह। हमारी द्विपक्षीय वार्ता के आलोक में उनके पास अप्रसार सहित व्यापक मुद्दों पर बातचीत करने का मौका होगा। वह दोनों दक्षिण एशियाई देशों द्वारा इस महीने किए गए मिसाइल परीक्षण से जुड़े सवालों का जवाब दे रहीं थी। अमेरिका ने तब परमाणु संपन्न देशों से संयम की अपील की थी। असैन्य परमाणु समझौते पर एक सवाल के जवाब में नूलैंड ने कहा कि भारत को इस दिशा में और कदम उठाने चाहिए। हिलेरी अगले महीने की शुरूआत में तीन एशियाई देशों की यात्रा के तहत भारत आएंगी जिसमें वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन और म्यांमा सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारतीय नेतृत्व से चर्चा करेंगी। हिलेरी की भारत यात्रा का अचानक किया फैसला आश्चर्य के तौर पर आया है क्योंकि 3-4 मई को बीजिंग में अमेरिकी चीन सामरिक और आर्थिक वार्ता के चौथे दौर के लिए होने वाली उनकी एशियाई यात्रा में नई दिल्ली का नाम नहीं था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:31 PM
रामदेव ने किया काले धन के खिलाफ आंदोलन का ऐलान
कहा, रास सदस्यता स्वीकारने के लिए कांग्रेस ने सचिन पर बनाया होगा दबाव

नई दिल्ली। विदेशों में जमा काले धन को देश में वापस लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को और तेज करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने शनिवार को भारत स्वाभिमान यात्रा के तीसरे चरण का ऐलान किया। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रामदेव ने कहा कि यह यात्रा एक मई को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से शुरू होकर तीन जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर खत्म होगी। रामदेव ने कहा कि इस दौरान यह यात्रा ग्वालियर, भिंड, मुरैना, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार, जींद, चुरू, झुंझुनू, बहरोड़, तिजारा, पलवल, गुड़गांव, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, नोएडा और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेगी। यात्रा के तीसरे चरण को अगस्त महीने से आर-पार की लड़ाई और राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आगाज बताते हुए रामदेव ने समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन के साथ अपनी मुहिम के विलय की खबरों से इंकार करते हुए कहा कि जहां-जहां जरूरी होगा हम मंच साझा करेंगे। दोनों आंदोलनों ने कभी भी विलय की बात नहीं की। अन्ना हजारे के साथ मिलकर आंदोलन करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कुटिल कॉरपोरेट और भ्रष्ट राजनीतिक व्यक्तियों को बाबा-अन्ना का साथ रास नहीं आ रहा। सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर योग गुरू रामदेव ने कहा कि ऐसा मुमकिन है कि कांगे्रस ने अपनी डूबती नैया पार लगाने और अपनी साख बढ़ाने के मकसद से उन पर संसद के उच्च सदन की सदस्यता स्वीकारने का दबाव बनाया होगा । रेखा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राजनीतिक दल सारे अभिनेताओं-अभिनेत्रियों को राज्यसभा का सदस्य बना दें लेकिन काला धन वापस लाएं और देश को भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकालें ।
संयुक्त अनशन में ऋतंभरा भी हो सकती हैं शामिल
योगगुरू रामदेव ने इस बात से इंकार नहीं किया कि साध्वी ऋतंभरा जैसी हिंदुवादी नेता जून महीने में अन्ना हजारे के साथ संयुक्त अनशन में मंच साझा करेंगी। हालांकि, साध्वी ऋतंभरा के साथ गठजोड़ के मुद्दे पर टीम अन्ना में बेचैनी की बात को उन्होंने यह कहते हुए दरकिनार कर दिया कि टीम अन्ना की ओर से किसी ने इस कदम का विरोध नहीं किया है। रामदेव ने कहा कि हम चाहते हैं कि सबकी बुद्धि ऋतंभरा बन जाए। सवाल लोगों का नहीं बल्कि मुद्दों का है। सवाल देश को बचाने का है। गौरतलब है कि रामदेव के प्रदर्शन स्थल पर हिंदुवादी नेताओं की मौजूदगी पर विवाद पैदा होने के बाद टीम अन्ना ने योग गुरू से दूरी बना ली थी।
निर्मल बाबा के मुद्दे पर टिप्पणी से इंकार
कमोबेश हर ज्वलंत मुद्दे पर बयान देने के लिए विख्यात योगगुरू रामदेव ने निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बारे में किसी टिप्पणी से साफ इंकार कर दिया। जब रामदेव से निर्मल बाबा के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहता।
रनआउट हो जाएंगे सचिन
स्वामी रामदेव ने कहा कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने राजनीतिक पिच पर खेलने के वास्ते गलत टीम का चयन किया है और यदि वह कांग्रेस के इशारे पर बल्लेबाजी करते हैं तो जल्द ही रनआउट हो जाएंगे और उनकी साख पर बट्टा लगेगा। मैं सचिन को सलाह दूंगा कि वह अपने इस फैसले पर गम्भीरता से विचार करें।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:33 PM
सोनिया ने कर्नाटक में फूंका चुनावी बिगुल, बोला भाजपा पर हमला

तुमकुर। कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा पर करारा हमला बोला और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपनी व्यक्तिगत महत्वाकाक्षाएं दरकिनार कर पार्टी को वापस सत्ता में लाने के लिए साथ मिलकर काम करें। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक में सोनिया ने कहा कि जनता राजनीतिक भ्रष्टाचार एवं भाजपा के भ्रष्टाचार से बदलाव चाहती है। जनता भाजपा की विभाजनकारी सांप्रदायिक राजनीति से बदलाव चाहती है। कई कारणों से भाजपा से जनता का मोहभंग हो जाने का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि कथित तौर पर अपने आप को दूसरों से अलग बताने वाली भाजपा के चेहरे से अब नकाब उतर चुका है और भ्रष्टाचार पर इसके दोहरे मानदंड़ से लोग वाकिफ हो चुके हैं। सोनिया ने कहा कि पिछले कई सालों से कांग्रेस अपनी पार्टी की कई कमजोरियों सहित कई कारणों से कर्नाटक की सत्ता में आने में नाकाम रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस लोगों को सद्भावना को चुनावी कामयाबी में तब्दील करने में नाकाम रही है। सोनिया ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं पार्टी के व्यापक हितों के आड़े नहीं आने चाहिए। पार्टी को हमेशा पहले पायदान पर होना चाहिए और मकसद पार्टी को सत्ता में वापस लाना होना चाहिए । प्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने के मकसद से कर्नाटक दौरे पर आईं सोनिया ने सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी की 105वीं जयंती समारोहों में शिरकत की। प्रभावी माने जाने वाले लिंगायत समुदाय को कांग्रेस की ओर वापस खींचने की कोशिश के तहत सोनिया ने इस समारोह में शिरकत की। लिंगायत समुदाय में शिवकुमार स्वामी के काफी अनुयायी हैं और भाजपा नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भी लिंगायत समुदाय से ही संबंध रखते हैं। भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए सोनिया ने कहा कि इसकी सरकार ने लोगों के जनोदश के साथ छल किया है कर्नाटक जिस चीज के लिए जाना जाता था उसे बर्बाद किया है। सोनिया ने कहा कि उडुपी-चिकमगलूर लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस की जीत ने लोकसभा उप-चुनाव में बदलाव के लिए लोगों की चाहत को दिखाया है। साल 1978 में चिकमगलूर सीट से दिवंगत इंदिरा गांधी की जीत से कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सभी पार्टी कार्यकर्ता और नेता साथ मिलकर काम करें तो हालिया जीत कर्नाटक में पार्टी को फिर से बेहतर दिन दिखाने में मदद कर सकती है। समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा, मल्लिकार्जुन खड़गे, एम वीरप्पा मोइली, सिद्धारमैया, मोतम्मा, केपीसीपी अध्यक्ष जी परमेश्वरा और आॅस्कर फर्नांडीज भी मौजूद थे। सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार के सात सालों में कर्नाटक को करीब 98,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए जो एनडीए शासनकाल के वक्त दी गई रकम से कहीं ज्यादा है। इससे पहले, चित्रदुर्गा जिले के सूखा प्रभावित नगासमुद्र गांव का दौरा करने वाली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में सूखे की समस्या स्पष्ट है और संप्रग सरकार वह हर चीज करेगी जो जरूरी हो।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:33 PM
सोनिया ने सिद्धगंगा मठ प्रमुख के जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लिया

तुमकुर (कर्नाटक)। कर्नाटक में लिंगायत समुदाय में पैंठ बनाने की पहल के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को यहां के प्रमुख मठ के प्रमुख के जन्मदिवस समारोह में शिरकत की। कर्नाटक में बहुत कम दौरे करने वाली सोनिया गांधी ने शनिवार को यहां सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी के साथ मंच साझा किया और उनकी शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा की। स्वामी के कर्नाटक के लिंगायत समुदाय में बहुत ज्यादा अनुयाई हैं। इस समुदाय ने 1989 में गुजरात दंगों के बाद वीरेन्द्र पाटिल को उनके पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस से दूरी बना ली थी। इसके बाद से यह समुदाय भाजपा का समर्थक हो गया था, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय के थे। हालांकि एक महिला द्वारा आरक्षण मुद्दे पर सोनिया को काला कपड़ा दिखाए जाने के बाद इस समारोह में थोड़ा व्यवधान पड़ा। गांधी ने यहां अपने भाषण में स्वामी द्वारा मानव समाज के लिए किए आध्यात्मिक और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए उनकी सराहना की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:34 PM
सोनिया ने किया सूखा प्रभावित क्षेत्र का दौरा

चित्रदुर्गा (कर्नाटक)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भयंकर सूखे का सामना कर रहे जिले के नागसमुद्र क्षेत्र का दौरा किया। हेलीकॉप्टर के जरिए बेंगलूरु से यहां पहुंची सोनिया गांधी पीने के पानी की समस्या और बेरोजगारी का सामना कर रहे लोगों की दुर्दशा देखकर बहुत दु:खी हुर्इं। सोनिया की 25 मिनट की इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे ऋण माफ करने की अपील की और गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीपी) लागू नहीं होने की शिकायत की। सोनिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:35 PM
महिला ने सभा में दिखाया काला झंड़ा

तुमकुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में उस समय हलचल मच गई जब अपने समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलवाने की मांग कर रही एक महिला ने समारोह में काला झंडा दिखाया। दर्शकों की पंक्ति में बैठी महिला ने एकाएक खड़े होकर उन्हें काला झंड़ा दिखाया। यह महिला मदिगा दानदोरा जाति की थी। झंड़ा दिखाए जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को वहां से हटा दिया। हालांकि उसके कुछ समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:37 PM
ट्वीट से हुए नुकसान का मुआवजा देने के आदेश

कुलालांपुर। मलेशिया की अदालत ने एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार को ट्वीट संदेश के जरिए एक व्यापारी की मानहानि करने के आरोप में लगभग 86 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि यह देश का पहला मामला है जिसमें ट्विटर पर लिखे गए संदेश से हुई मानहानि के मामले में भुगतान का आदेश दिया गया है। न्यायाधीश एमेलिया टी होंग गेओक ने सिटीजन नदेस के नाम से जाने जाने वाले आर नदेश्वरन को मोहम्मद सलीम फतेह को साधारण नुकसान के लिए 300,000 डिन आरएम और अन्य नुकसानों के लिए 200,000 आरएम भुगतान करने का आदेश दिया। अदालत ने सलेम के नुकसान की भरपाई के लिए कुल 500,000 (कुल 86 लाख रुपए) देने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने नदेश्वरन को निर्देश भी दिया कि वह इस तरह के ट्वीट नहीं करें, जिनसे किसी की मानहानि होती हो। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बचाव में कुछ नहीं कहा। इसे लेकर कोई विवाद नहीं है कि मानहानिकारक बयानों से सलीम के सम्मान को नुकसान पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:37 PM
मलेशिया में भारतीय मूल का छात्र अगवा

कुलालांपुर। मलेशिया में भारतीय मूल के 12 वर्षीय एक बच्चे का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह स्कूल की ओर जा रहा था। डच नागरिक नयती शेमलिन मुदलियार अपने स्कूल मोंट कैरा इंटरनेशनल स्कूल से शुक्रवार को जब बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर था उसी समय दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। भारतीय जैसे दिखने वाले ये दोनों लोग एक काले रंग की कार में उसे ले फरार हो गए। इस स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र अप्रवासी भारतीयों के बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर नोट कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:38 PM
भोपाल गैस हादसे के पीड़ित ने भारत से लंदन ओलंपिक का बहिष्कार करने को कहा

लंदन। भोपाल गैस हादसे के एक पीड़ित ने भारत से लंदन ओलंपिक का बहिष्कार करने को कहा है क्योंकि इसके आयोजन को डाउ केमिकल्स प्रायोजित कर रही है। दो दिसंबर 1984 की रात हुए भोपाल गैस हादसे में अपने माता-पिता सहित परिवार के सात सदस्यों को खो चुके संजय वर्मा ने इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, यूरोप के सदस्यों से शुक्रवार शाम यहां कहा कि भारत सरकार को लंदन ओलंपिक का बहिष्कार करना चाहिए और यह खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वे इसमें शामिल हों या नहीं। भारत में कार्यकर्ताओं का मानना है कि 1984 के भोपाल गैस हादसे को लेकर डाउ के भी उत्तरदायित्व हैं क्योंकि इसने बाद में यूनियन कारबाइड को खरीद लिया था जो दुर्घटना के समय संयंत्र की मालिक थी। हादसे के 17 साल बाद यूनियन कारबाइड को खरीदने वाली डाउ का कहना है कि उसके सभी दायित्व 1989 में पीड़ितों के साथ हुए मुआवजा समझौते के साथ पूरे हो गए थे। संजय वर्मा का जन्म भोपाल में हादसे से पांच महीने पहले हुआ था। उनका परिवार जयप्रकाश नगर में रहता था। उन्होंने कहा कि डाउ केमिकल्स ने हजारों लोगों को मार दिया। उसके हाथ खून से रंगे हैं और अब यह खून लंदन ओलंपिक तक जा रहा है। डाउ केमिकल्स के साथ अब कोई सौदा नहीं होना चाहिए। वर्मा ने कहा कि लंदन ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष लॉर्ड सेबेस्टियन को समिति के अन्य सदस्यों के साथ भोपाल जाना चाहिए और देखना चाहिए कि डाउ केमिकल्स ने वहां क्या किया । प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर संजय वर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि गैस हादसे के पीड़ितों का पुनर्वास हो और उन्हें उचित उपचार मिले। लेकिन डाउ केमिकल्स और लंदन ओलंपिक 2012 में इसके प्रायोजन के खिलाफ प्रचार कर रहे लेबर फ्रेंड्स आफ इंडिया के अध्यक्ष बैरी गार्डिनर ने कहा कि भारत को ओलंपिक खेलों का बहिष्कार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए खिलाड़ियों को लंबे समय तक प्रशिक्षण दिया जाता है और मुझे नहीं लगता कि खेलों के बहिष्कार से मदद मिलेगी। बहिष्कार पूरी तरह गलत होगा। मैं ओलंपिक समर्थक हूं, मेरे पिता ओलंपियन थे। गार्डिनर ने कहा कि यदि प्रदर्शन होते हैं, तो मैं नहीं चाहता कि वे खिलाड़ियों के लिए बाधा खड़ी करें। वे आयोजकों को निशाना बना सकते हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:39 PM
भारतीय व्यवस्था महिलाओं के लिए अच्छी और निष्पक्ष : राव

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत की शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारतीय व्यवस्था महिलाओं के योगदान को स्वीकार करने के मामले में विश्व में सबसे बेहतर और निष्पक्ष है। फलोरिडा विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा कि यह इस बात से साफ साबित हो जाता है कि वह महिला होकर भी कूटनीति के सबसे ऊंचे पद तक पहुंची। उन्होंने कहा कि जब से मैं एक राजनयिक बनी हूं तब से भारत के सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की स्थिति मजबूत से और अधिक मजबूत होती गई है। उदाहरण के लिए मुझे वर्ष 2009 से 2011, दो वर्षों तक भारत की विदेश सचिव के रूप में विदेश सेवा की प्रमुख होने का अधिकार मिला । हर दृष्टि से यह एक अनूठा अनुभव रहा। राव ने कहा कि लोक सेवा में और राष्ट्र के लिए महिलाओं के योगदान के मामले में भी प्रदर्शित होता है कि हमारी व्यवस्था विश्व की एक बेहतर व्यवस्था है। राजनय के जिस क्षेत्र से राव संबंध रखती हैं उसके बारे में उन्होंने कहा कि इस सेवा में लंबे समय से पुरुषों का वर्चस्व था और जब 1973 में वह विदेश सेवा अधिकारी बनीं उस समय भी यह काफी स्पष्ट था। कुछ दशक पहले तक संप्रभु देशों के बीच विदेश संबंधों में महिलओं का दखल बिल्कुल नई बात थी। राव ने कहा कि बेशक यह तथ्य कि उस समय हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक महिला थीं और यह भारत के लिए ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के लिए एक क्रांतिकारी घटना थी। इसने समाज में महिलाओं के ऊंचाई पर पहुंच सकने के विचार को और अधिक स्वीकार्य बनाया। राव ने कहा कि कई साल पहले, सीबी मुथम्मा नाम की एक पहली भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हुई थीं जिन्होंने लोक सेवा की परीक्षा दी और भारतीय विदेश सेवा में आई। उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया और उन्हीं के प्रयासों से उनके बाद आने वाली पीढ़ियों को असाधारण अवसर मिले। भारतीय राजदूत ने कहा कि आज भारतीय विदेश सेवा अपनी महिला राजदूतों और उच्चायुक्तों समेत वरिष्ठ महिला अधिकारियों पर भरोसा और गर्व करती है, जो विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और लगातार देश की विदेश नीति को संवारने और आगे बढ़ाने में योगदान कर रही हैं। राव ने कहा कि भारत आज ऐतिहासिक बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की महत्वाकांक्षाएं बढ़ गई हैं क्योंकि वे अब गरीबी से उबर रहे हैं और देश की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था इसे दुनिया की अगुवा आर्थिक ताकतों में से एक बना रही है। भारतीय राजदूत ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। हमारा लोकतंत्र मजबूत, जीवंत और लचीला है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:39 PM
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तर्कसंगत बनाने की जरुरत : मनमोहन

बठिंडा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे दाम के असर से आम आदमी को बचाते हुए देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तर्कसंगत बनाने की जरुरत है। प्रधानमंत्री ने यहां 20,000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी को देश को समर्पित करते हुए कहा कि देश में कच्चे तेल की कुल खपत में 80 फीसद हिस्सा आयात से पूरा होता है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पेट्रोलियम आयात बिल पर दबाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमें कीमत को तर्कसंगत बनाने की जरुरत है साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि गरीब और जरुरतमंद इसके असर से बचें रहे। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने कच्चे तेल और दूसरे जरुरी सामान की लागत में भारी वृद्धि के बावजूद डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की कीमत पिछले एक साल से नहीं बढ़ाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आम आदमी को तेल की बढ़ती कीमतों के असर से बचाने के लिए सरकार डीजल, केरोसिन और रसोई गैस की कीमत बाजार मूल्य से कम रखकर बड़ा बोझ वहन कर रही है। सिंह ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में हम बड़ी भयानक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कच्चे तेल और गैस के घरेलू संसाधन हमारे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त हैं। सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल की कीमत को नियंत्रण मुक्त किया था लेकिन सरकारी तेल कंपनियां राजनैतिक दबाव में कीमत नहीं बढ़ा सकीं। पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 65.64 रुपए प्रति लीटर है जो उसकी लागत से नौ रुपए कम है। डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की कीमत पर सरकार का नियंत्रण है। तेल कंपनियां डीजल लागत से 16.16 रुपए कम पर बेचती हैं जबकि केरोसिन की बिक्री पर उन्हें 32.59 रुपए प्रति लीटर का नुकसान होता है। रसोई गैस के 14.2 किलो के एक सिलिंडर को मूल लागत से 570.50 रुपए कम कीमत पर बेचा जाता है। इंडियन आयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को लागत से कम कीमत पर डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की बिक्री के कारण 2011-12 में 1,38,800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। चालू वित्त वर्ष के दौरान अनुमान है कि इन कंपनियों को 2,08,000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:40 PM
भविष्य में दोगुनी होगी बठिंडा रिफाइनरी की शोधन क्षमता : मित्तल

अरबपति उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा कि बठिंडा रिफाइनरी की शोधन क्षमता भविष्य में दोगुनी होकर 1.8 करोड़ टन सालाना की जाएगी। 90 लाख टन सालाना क्षमता वाले इस संयंत्र से देश की ऊर्जा सुरक्षा और पंजाब को पेट्रोरसायन का बड़ा केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। विश्व की सबसे बड़े इस्पात निर्माता समूह आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एलएन मित्तल का तेल विपणन क्षेत्र में यह पहला निवेश है। मित्तल एनर्जी ने सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के साथ गठजोड़ किया है जिसका नाईजीरिया में अपतटीय तेल उत्खनन ब्लाक है। मित्तल ने कहा कि रिफाइनरी से उत्तर भारत के किल्लत झेल रहे बाजार की जरुरत पूरी होगी। मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट्स और सरकारी कंपनी हिंदस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के संयुक्त उद्यम एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) ने 42 महीनों में रिफाइनरी का निर्माण किया। एचपीसीएल और मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड, सिंगापुर - लक्ष्मी मित्तल समूह की कंपनी प्रत्येक की संयुक्त उद्यम में 49 फीसद हिस्सेदारी है जबकि दो प्रतिशत हिस्सेदारी वित्तीय संस्थानों के पास है। इस रिफाइनरी से देश की कुल तेल शोधन क्षमता बढ़कर 21.3 करोड़ टन सालाना हो गई जबकि पहले यह 19.8 करोड़ टन थी।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:41 PM
अमेरिका और तालिबान की बातचीत बहाल

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में दशकों से जारी संघर्ष के राजनीतिक समाधान के लिए अफगान तालिबान और अमेरिका ने कतर में फिर से अपनी बातचीत बहाल की है। हालांकि, अब तक दोनों पक्ष किसी भी तरह की प्रगति में नाकाम रहे हैं। ‘द न्यूज डेली’ ने अज्ञात तालिबान नेताओं के हवाले से कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने कड़ी शर्तें रख रहे हैं। तालिबान ने तीन जनवरी को कतर में अपना कार्यालय खोला और इसे अमेरिका से बातचीत के लिए अपना ‘राजनयिक कार्यालय’ बताया। तालिबान नेताओं ने कहा कि अफगान तालिबान के सर्वोच्च कमांडर मुल्ला मोहम्मद उमर के रिश्तेदार और प्रवक्ता तैयब आगा की अगुवाई वाला एक पांच-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन हफ्ते पहले कतर गया था और अमेरिकी अधिकारियों के साथ दो दौर की बातचीत की थी । सऊदी अरब में तालिबान के पूर्व दूत मौलवी शहाबुद्दीन दिलावर प्रतिनिधिमंडल के एक और सदस्य हैं। बहरहाल, तालिबान नेताओं ने कहा कि वह मौजूदा वार्ता में तत्काल किसी सफलता की उम्मीद नहीं कर रहे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:42 PM
बाजवा होंगे पाक सेना के मुख्य प्रवक्ता

मेजरल जनरल असीम सलीम बाजवा पाकिस्तानी सेना के नए मुख्य प्रवक्ता होंगे। 111 ब्रिगेड के पूर्व कमांडर रहे बाजवा की पिछले सैन्य तख्तापलट में महत्वपूर्ण भूमिका थी। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि बाजवा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के निदेशक के रूप में जून में मेजर जनरल अतहर अब्बास की जगह लेंगे जो सेवानिवृत होने जा रहे हैं। आतंकवादियों के प्रभाव वाले कबाइली क्षेत्र के अंतर्गत वना में कमांडर रहे बाजवा को सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सेना की मीडिया इकाई में भेजने का फैसला किया है। पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के स्टाफ अफसर के रूप में कार्य करने के दौरान बाजवा ने किताब ‘इन द लाइन आफ फायर’ लिखने में मुशर्रफ की मदद की।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:44 PM
सरकोजी ने मेरा राजनीतिक कैरियर बर्बाद कर दिया-स्ट्रास काह्न

लंदन। आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डोमेनिक स्ट्रास काह्न ने यौन प्रकरण में अपना नाम उछलने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने राष्ट्रपति चुनावों में अपनी राह आसान करने के लिए उन्हें बदनाम कर दिया। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन को दिए विशेष साक्षात्कार में कान ने कहा कि न्यूयार्क के सोफ्टिेल होटल के उनके कमरे से शुरू हुए विवाद ने उनके कैरियर को बर्बाद करके रख दिया। काह्न ने बताया कि होटल के कमरे में अश्वेत महिला के साथ दुराचार करने के मामले को जो एक बड़ा रूप दिया गया, उसमें उनके राजनीतिक विरोधियों का हाथ था। उन्होंने कहा कि उस महिला का मेरे कमरे में आना और उसके साथ मैने जो कुछ भी किया मैं नहीं मानता मेरे विरोधियों ने उस सबकी साजिश तैयार की होगी, लेकिन मेरा मानना है कि घटना के बाद बड़े आपराधिक मामले की शक्ल दिया जाना दरअसल एक राजनीतिक खेल था। काह्न ने फ्रांस की खुफिया एजेंसियों को भी इस दौरान आड़े हाथों लेते हुए कहा कि न्यूयार्क वाले मामले से कई सप्ताह पहले से सरकोजी के इशारे पर उन पर नजर रखी जा रही थी और उनके फोन टैप किये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान यकीनन खुफ्यिा एजेंटों को ऐसा कुछ भी नहीं मिला होगा, जो उन्हें राष्ट्रपति चुनावों में सोशलिस्ट पार्टी की ओर से खड़ा होने से रोक सके। काह्न ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि वे मुझे रोकने के लिए इस हद तक जा सकते हैं। काह्न का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब फ्रांस में राष्ट्रपति चुनावों का पहला चरण संपन्न हो चुका है और उसमें सरकोजी सोशलिस्ट पार्टी के ही एक अन्य उम्मीदवार फ्रांसुआ होल्लांद से पिछड गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में होल्लांद के 54 फीसदी मतों के साथ जीत जाने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। राष्ट्रपति चुनावों में स्ट्रास काह्न सोशलिस्ट पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। इस प्रकरण के सामने आने के बाद उन्हें आईएमएफ के अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उनका राजनीतिक कैरियर भी लगभग समाप्त हो गया था। क्रिस्टीन लेगार्द ने आईएमएफ में उनकी जगह ली और होल्लांद राष्ट्रपति चुनावों में सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार बनकर उभरे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:45 PM
चीन का नेत्रहीन मानवाधिकार कार्यकर्ता रहस्यमय ढंग से फरार

बीजिंग। चीन में नजरबंद चल रहे नेत्रहीन मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेन अपने घर से रहस्यमढंग से फरार हो गए हैं और उनके बीजिंग में ही अमेरिकी दूतावास में होने की अटकलें हैं। चीन में जबरन गर्भपात के खिलाफ अभियान चलाने वाले चेन को सितंबर 2010 में जेल से रिहा होने के बाद पूर्वी प्रांत शेनडोंग के लिनयी में उनके गांव में नजरबंद रखा गया था। इसके अलावा उनके परिजनों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। चीन सरकार के इस कदम की दुनियाभर में कड़ी आलोचना हुई थी। अमेरिका के टैक्सास से संचालित और धार्मिक एवं राजनीतिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एक संगठन चाइनाएड के अध्यक्ष बाब फू ने एक बयान में दावा किया कि चेन बीजिंग में ही हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अटकलें हैं कि वह बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में हैं। हालांकि अमेरिका और चीन के विदेश मंत्रालयों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग ने बार-बार कुरेदे जाने के बावजूद इस मामले में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि इस मामले में मेरे पास आपको देने के लिए कोई जानकारी नहीं है। इस बीच यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में चेन ने नजरबंदी से बच निकलने की पुष्टि की है और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से स्थानीय अधिकारियों द्वारा उनके और उनके परिजनों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच करने की मांग की है। चेन ने कहा कि मेरे लिए वहां से बच निकलना आसान नहीं था, लेकिन मैं किसी तरह वहां से निकल आया। इंटरनेट पर मेरी प्रताड़ना के बारे में जो कुछ कहा गया था, वह सही था। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां हैं और उनकी आगे की क्या योजना है। एक अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ता ही पीरोंग ने कहा कि चेन ने उनसे बात की थी। पीरोंग ने कहा कि उनका मनोबल ऊंचा है, लेकिन बहुत कमजोर हो गए हैं और उनका खून भी बह रहा था। उनके हाथ भी कांप रहे थे। वह अपनी मां, बीवी और बच्चे को लेकर काफी चिंतित थे। उन्हें आशंका है कि उनके भागने का बदला उनके परिजनों से लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:45 PM
हमारी मदद बिना लादेन को ठिकाने लगाना नहीं था मुमकिन-आईएसआई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) का कहना है कि ओसामा बिन लादेन को ढूंढ निकालने और मार गिराने का सारा श्रेय अकेले ले लेने वाले अमेरिका में उसकी मदद के बगैर ऐसा कर पाने का कतई सामर्थय नहीं था। अमेरिकी दैनिक वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार आईएसआई से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि दरअसल आईएसआई ने ही अमेरिका को लादेन के ऐबटाबाद में छिपे होने की जानकारी दी थी। इस आईएसआई अधिकारी ने यह भी कहा है कि अमेरिका को विश्व के किसी भी कोने में कुख्यात आतंकवादी संगठन अलकायदा के ठिकानों पर अगर हमला करने में कामयाबी हासिल हुई तो इसका श्रेय भी आईएसआई को ही जाता है। उसने कहा ..हमारी मदद के बगैर अमेरिका ऐसा कभी भी नहीं कर पाता। आईएसआई के ही एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लादेन तक पहुंचने के लिये अमेरिकी खुफ्यिा एजेंसी (सीआईए) के एजेंटों ने जिस शख्स अबू अहमद अल कुवैती का पीछा किया उसका फोन नंबर भी आईएसआई ने ही उन्हें दिया था। कुवैती का फोन नंबर सीआईए को सौंपते वक्त आईएसआई को यह जानकारी नहीं थी कि यह नंबर किसका है, लेकिन सीआईए ने यह पता लगते ही कि लादेन संभावित तौर पर ऐबटाबाद में ही छिपा है, आईएसआई से नाता तोड़ लिया और अकेले दम ही आपरेशन नेप्चयून स्पीयर को अंजाम दिया। आईएसआई ने इसे बड़ा धोखा करार दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने हालांकि पाकिस्तान के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके पास इस अभियान को अंजाम देने के लिए पर्याप्त सामर्थय मौजूद था और महज एक फोन नंबर का पता लगाने के लिए आईएसआई पर उनकी निर्भरता नहीं थी। उल्लेखनीय है कि एक मई 2011 की रात को पाकिस्तान के एक छोटे से कस्बे एबटाबाद में स्थित एक हवेली पर अमेरिकी नौसेना के नेवी सील कमांडो दस्ते ने हमला बोला था। इस हमले में अमेरिका द्वारा सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, कुवैती, एक महिला और लादेन के एक अन्य साथी की मौत हुई थी। हमले के बाद से पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध भी तल्ख हुए थे। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले को खुद की संप्रभुता का हनन बताया था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:46 PM
इबोबी मंत्रिमंडल का विस्तार

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को अपने 43 दिन पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्री शामिल किए हैं। राज्यपाल गुरवाचंद जगत ने नए कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें हेमचंद्र सिंह, के गोविंदास, एम ओकेन, एनगामथांग हाओकिप, फ्रांसिस एनगाजोकपा, के. रतनकुमार, एके मीराबाई और मोहम्मद नासिर शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, वरिष्ठ पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:46 PM
रिफाइनरी में लगी निर्माण सामग्री दो बुर्जखलीफा और 15 एफिल टावर के लिए पर्याप्त

बठिंड़ा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को जिस चार अरब डालर की तेल रिफाइनरी को देश को समर्पित किया उसमें जितनी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हुआ है उससे दो बुर्ज खलीफा इमारतें और 15 एफिल टावर जैसे ढ़ांचे खड़े हो सकते हैं। बुर्ज खलीफा दुबई की गगनचुंबी इमारत है और यह मानव निर्मित सबसे ऊंची इमारत है जिसकी उंचाई 2,700 फुट है। एफिल टावर पेरिस का दो सदी पुराना (1889 में निर्मित) टावर है जिसका नाम इसे बनाने वाले इंजीनियर गुस्ताव एफिल के नाम पर रखा गया है। यह 1,050 फुट ऊंचा टावर है। इस परियोजना के सह प्रवर्तक एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एचएमईएल) के एक अधिकारी ने कहा कि 90 लाख टन की सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी में जितनी निर्माण सामग्री का उपयोग हुआ है उससे दो बुर्ज खलीफा खड़े किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी में जितने लोहे और इस्पात का उपयोग किया गया है उससे 15 एफिल टावर बनाए जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:46 PM
बातचीत का ब्यौरा देने मध्यस्थ पहुंचे माओवादियों के पास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कलेक्टर अलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए राज्य सरकार और माओवादियों के बीच हो रही बातचीत के बाद शनिवार को माओवादियों के मध्यस्थ नक्सल प्रभावित ताड़मेटला के घने जंगलों में माओवादियों के पास पहुंच गए हैं। मध्यस्थ अभी तक हुई बातचीत की जानकारी माओवादियों को देंगे। राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि माआवादियों की ओर से मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल शनिवार को हेलिकाप्टर से चिंतलनार पहुंचे तथा दोपहिया वाहन से ताड़मेटला जाने की खबर है। रामनिवास ने बताया कि ताड़मेटला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है तथा इस इलाके में घना जंगल होने के कारण यहां दोपहिया वाहनों से ही पहुंचा जा सकता है। इससे पहले कलेक्टर मेनन के लिए दवा लेकर गए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मनीष कुंजाम भी मोटर साइकिल से इस क्षेत्र में गए थे। गौरतलब है कि ताड़मेटला क्षेत्र में ही छह अप्रेल 2010 को माओवादियों ने अब तक के सबसे बड़ा नक्सली हमला किया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 76 जवान शहीद हो गए थे। एक सवाल के जवाब में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस बल ने मध्यस्थों को चिंतलनार क्षेत्र तक पहुंचा दिया तथा इसके बाद वे चिंतलनार से स्थानीय मीडियाकर्मियों के दुपहिया वाहन से ताड़ेमटला पहुंचे हैं।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:47 PM
बाबा रामदेव हर मामले में प्रतिक्रिया न दें : भाजपा

नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव और भाजपा के बीच तल्खियां बढ़नी शुरू हो गई है। सचिन तेंदुलकर मामले में बयान से बाबा रामदेव और भाजपा की दोस्ती में दरार आ गई और पार्टी ने बाबा को नसीहत दे डाली। बाबा रामदेव ने सचिन को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर शनिवार को टिप्पणी की तो पार्टी ने कहा कि बाबा को कुछ चीजों को छोड़ देना चाहिए। पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बाबा को हर मसले पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। बाबा रामदेव ने सचिन के सांसद बनाए जाने पर कहा कि कांग्रेस सचिन के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना चाहती है। सचिन को राज्यसभा भेजना और भारत रत्न न देना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, सचिन राज्यसभा में जाएं उसका स्वागत है लेकिन काले धन के मुद्दे को वो संसद में कैसे उठाएंगे यह अभी देखना बाकी है। उधर कांग्रेस ने भी बाबा को इस मुद्दे पर घेरा। राजीव शुक्ला ने रामदेव पर व्यंग्य करते हुए कहा कि बाबा विद्वान आदमी है, कुछ भी कह सकते हैं। जहां तक सचिन की बात है उन पर कोई दबाव नहीं था। उनको सम्मानित किया गया है। इसमें किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:48 PM
अंबुमणि एवं नौ अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने इंदौर के एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश में कथित धांधली के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अंबुमणि रामदौस एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किए। सीबीआई ने रामदौस, सफदरजंग अस्पताल के दो चिकित्सकों और केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय के दो अधिकारियों सहित 10 लोगों के खिलाफ पटियाला हाऊस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए। सीबीआई ने आरोप लगाया कि इंदौर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करके मनमाफिक रिपोर्ट हासिल करने की योजना बनाई थी। इस रिपोर्ट से कॉलेज को दूसरे वर्ष के लिए दाखिला करने की पात्रता मिल जाती । सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व मेडिकल काउंसिल के निरीक्षकों एवं न्यायालय द्वारा गठित अस्थाई समिति ने लगातार कहा था कि एमसीआई नियम के अनुरूप इस कॉलेज के पास उचित फैकल्टी और चिकित्सकीय उपकरण नहीं हैं। उच्चतम न्यायालय ने मामले का निपटारा करते हुए कहा था कि इस सत्र में कॉलेज को नए छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कॉलेज अगले सत्र में दोबारा आवेदन करें। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद उसी दिन शाम को मेडिकल कॉलेज को प्रवेश की अनुमति दे दी गई।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:48 PM
डीग के एसडीएम को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कस्बे में गत वर्ष 14 सितम्बर को पोखर की जमीन को लेकर हुई हिंसा के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को डीग के उपखण्ड़ अधिकारी कमरुद्दीन को पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने इस मामले में पूछताछ के लिए कमरुद्दीन को बुलाया और केम्प कार्यालय में एक बंद कमरे में उनसे पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि 14 सितम्बर की घटना के बाद कमरुद्दीन को गोपालगढ़ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 14 सितम्बर को गोपालगढ़ में मस्जिद के पास स्थित पोखर की जमीन को लेकर हुई हिंसा में 10 व्यक्ति मारे गए थे तथा 38 अन्य घायल हुए थे। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी और सीबीआई दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:49 PM
बंगारू लक्ष्मण को चार साल की जेल, एक लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण को शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने 11 साल पहले के एक कल्पित हथियार सौदा मामले में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में चार साल जेल की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा ने 72 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री बंगारू लक्ष्मण को सेना को आपूर्ति की जाने वाली तापीय दूरबीन का ठेका दिलाने के लिए एक नकली हथियार विक्रेता की रक्षा मंत्रालय में अनुशंसा करने के एवज में रिश्वत लेने का दोषी पाया। अदालत ने उनकी राहत देने की अपील को खारिज करते हुए जेल की सजा सुनाई और कहा कि सजा पूरी करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया जाए। अदालत ने बंगारू पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया । उन्हें एक स्टिंग आपरेशन में पार्टी मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में धन लेते कैमरे पर पकड़ा गया था जिसके फौरन बाद उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा । न्यायाधीश ने फैसले में कहा कि मेरा यह मानना है कि अगर दोषी को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 9 के तहत चार साल के सश्रम कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा दी जाती है तो इससे न्याय का हित पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा अक्सर कहा जाता है कि हमारी अपनी उदासीनता ही भ्रष्टाचार के लिए दोषी है। सब चलता है की मानसिकता के कारण आज यह स्थिति पहुंची है जहां बिना अवैध लेन-देने के कुछ भी आगे नहीं बढ़ता। न्यायाधीश ने कहा कि सही समय पर सही चीजों को करवाने के लिए भी लोगों को धन देने के लिए मजबूर किया जाता हैं। उन्होंने 14 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि यह वक्त है कि सब चलता है मानसिकता को खत्म करें और अदालत को भ्रष्टाचार के दोषी व्यक्तियों के साथ कड़ाई से पेश आना चाहिए। अदालत ने कहा कि इस मानसिकता को खत्म करने का यह सही वक्त है। जब संसद ने भ्रष्टाचार की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सजा बढ़ाने और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ाई से पेश आने के लिए पहला कदम उठाया है तो ऐसे में बारी अब अदालत की है कि वह इसका अनुसरण करे जिससे भ्रष्टाचार के प्रति विधायिका के रूख और संकल्प को पूरा किया जा सके। न्यायाधीश ने कहा कि यह विवेकपूर्ण सोच कि अपराध कभी लाभकर नहीं होता आज की तथ्यात्मक वास्तविकताओं से मिथ्या साबित हो रहा है। हमारे देश में अपराध परिदृश्य परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि इसने मूल्य आधारित समाज बनाने के सर्वसाधारण और बौद्धिक समाज की उम्मीदों को बिखेर कर रख दिया है। अदालत ने शुक्रवार को बंगारू को एक लाख रुपए रिश्वत लेने का दोषी पाया था।

Dark Saint Alaick
28-04-2012, 10:50 PM
दोषी ठहराए जाने के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे बंगारू

नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने रिश्वत मामले में उन्हें दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के निर्णय को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि कुछ मीडियाकर्मियों ने उनके खिलाफ यह मामला गढ़ा था। लक्ष्मण के वकील अजय दिग्पाल ने सजा सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम इस निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। हम निश्चित तौर पर ऊंची अदालत में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को गढ़ा गया था और इसके पीछे कुछ मीडियाकर्मी थे। उन्होंने कहा कि वह निचली अदालत के 155 पन्ने के आदेश का अध्ययन करेंगे और इसे चुनौती देने पर पहले निष्कर्ष तैयार करेंगे। दिग्पाल ने कहा कि अदालत ने जो कुछ कहा, वह सामान्य प्रकृति के हैं और इसका 11 वर्ष पुराने मामले से कोई संबंध नहीं है जब स्टिंग आॅपरेशन किया गया था। इस स्टिंग आॅपरेशन में लक्ष्मण को काल्पनिक हथियार कारोबारी से रक्षा सौदा को आगे बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने भ्रष्टाचार से जुड़ी सामान्य बातों का उल्लेख किया। यह मामला 11 वर्ष पुरानी घटना से जुड़ा है और आज की स्थिति से यह अलग है। उन्होंने कहा कि 2001 की घटना की तुलना आज की स्थिति से नहीं की जा सकती है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:02 PM
विप्रो कंज्यूमर केयर लांच करेगी ग्लूकोज टैबलेट

मुंबई। ग्लूकोवीटा ब्रांड ग्लूकोज पावडर की सफलता से उत्साहित विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग :डब्ल्यूसीसीएल: अब इस उत्पाद को टैबलेट के रूप में पेश करने की योजना बनाई है। डब्लयूसीसीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चुघ ने कहा ‘‘हम ग्लूकोवीटा टैबलैट लांच करने वाले हैं। आप दो टैबलेट खाकर तुरंत उर्जा प्राप्त कर सकते हैं। आपको पानी की जरूरत नहीं होगी जिससे इसे लेना आसान होगा। हम अगले दो हफ्ते में इसे लांच करेंगे।’’ इसे पहले तमिलनाडु में पेश किया जाएगा। विप्रो ने ग्लूकोवीटा ब्रांड को 2003 में पांच करोड़ रुपए में हिंदुस्तान लीवर खरीदा था। संतूर साबुन बनाने वाली विप्रो चालू वित्त वर्ष में सूंतर फेस वॉश पेश करने वाली है। उन्होंने कहा ‘‘हम संतूर फेस वॉश भी लाएंगे और इसे इसी वित्त वर्ष में लांच करेंगे।’’ देश में 10,000 करोड़ रुपए के साबुन के बार में विप्रो का हिस्सा 8.4 फीसद है और वह संतूर, चंद्रिका, ऐरामस्क और यार्डली ब्रांड के साबुन बेचती है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:03 PM
यातायात विभाग का कमाल
एक कवर नोट से कर दिया कई वाहनों का बीमा

जयपुर। आपने राजस्थान में वाहन खरीदा है तो उसका बीमा करवाते समय सतर्क रहें। अपने वाहन का बीमा कवर नोट और इंजन नम्बर के दस्तावेज की जांच बारीकी से करें क्योंकि हो सकता है कि वैसा ही कवर नोट किसी अन्य वाहन स्वामी के पास भी हो और आपके वाहन का इंजन नम्बर का दस्तावेज भी किसी और के पास होने की पूरी गुंजाइश है। एक कवर नोट से दो या उससे अधिक वाहनों का बीमा पंजीयन, वाहन चालक से शुल्क लेना था पांच हजार, जमा किया एक हजार, आपके वाहन का इंजन नम्बर किसी और के वाहन के दस्तावेज में हो सकता है, यह सब भले अटपटा लगे, लेकिन राजस्थान का यातायात विभाग यह सब कमाल कर रहा है। भारत के नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (कैग) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार यातायात विभाग ने एक ही बीमा कवर से दो या दो से अधिक वाहनों का बीमा पंजीयन कर दिया। कैग ने परीक्षण के दौरान आठ हजार दो सौ 46 ऐसे प्रकरण पकड़े जिसमें एक ही बीमा कवर नोट का इस्तेमाल एक से अधिक वाहनों के पंजीयन के लिए किया गया। यातायात विभाग के इस कारनामे के कारण महालेखापरीक्षक एक वाहन, एक बीमा के मापदंड़ की जांच नहीं कर सका। परीक्षण में यह भी सामने आया कि चार हजार आठ सौ 69 प्रकरण ऐसे मिले जिसमें कवर नोट नम्बर या तो खाली थे या डाटा खतौनी में जाली नम्बर दर्शाए गए थे। कैग की रिपोर्ट के अनुसार चार हजार छह सौ 96 प्रकरणों में बीमा की अवधि का स्थान रिक्त था और विभाग ने कम्प्यूटर कार्यक्रम में बीमा कवर नोट की प्रविष्टि करना अनिर्वाय नहीं किया। यातायात विभाग का साफ्टवेयर बनाने वाली राज्य सरकार की एजेंसी एनआईसी का कहना है कि यह त्रुटि, बैक एंड प्रविष्टि के कारण हुई क्योंकि बैक एंड से खतौनी प्रविष्ट करने पर जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। महालेखा परीक्षक ने एनआईसी के इस जवाब को मानने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक यातायात विभाग ने एक सौ इक्यासी मामलों में एक ही चैसिस नम्बर को एक से अधिक वाहनों के पंजीयन में तथा आठ सौ तेरह मामलों में एक ही इंजन नम्बर को एक से अधिक वाहनों के पंजीयन में उपयोग किया। यातायात विभाग के पास इंजन एवं चैसिस नम्बर की विशिष्टता के लिए बुनियादी जानकारी, नियंत्रण जांच कम्प्यूटर प्रोग्राम मेंं मौजूद नहीं है। कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाने वाली सरकारी एजेंसी एनआईसी ने इसे स्वीकार भी किया है। कैग ने यातायात विभाग में एक और गड़बड़ झाले का खुलासा किया हालांकि इससे वाहन स्वामियों को तो फायदा हुआ लेकिन सरकार को राजस्व हानि उठानी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार यातायात विभाग ने वाहन स्वामी से फैंसी नम्बर प्लेट के लिए निर्धारित शुल्क एक हजार के स्थान पर पांच सौ रुपए और पांच हजार रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए शुल्क वसूला। विभाग ने बताया कि साफ्टवेयर में फैंसी नम्बरों की दरें तय नहीं होने के कारण कम वसूली हुई। साफ्टवेयर की इस गलती से कितने वाहन स्वामियों को फायदा मिला और सरकार को कितनी राजस्व हानि उठानी पड़ी इसका जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया है हालांकि जिन प्रकरणों की प्रायोगिक जांच की गई उनमेंं सरकार को उन्नीस हजार दो सौ रुपए का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यातायात विभाग ने लाईसेंस प्रक्रिया आसान करने के लिए सारथी साफ्टवेयर को अपनाया। विभाग ने वर्ष 2010 में साफ्टवेयर सारथी को विभाग के तीस कार्यालयों और 35 उप परिवहन कार्यालयों में लागू करने की घोषणा की लेकिन यह साफ्टवेयर अक्टूबर 2010 तक केवल चार कार्यालयों में चल रहा था शेष स्थानों पर साफ्टवेयर अस्तित्व में ही नहीं आया। यातायात विभाग ने सारथी साफ्टवेयर का क्रियान्वयन नहीं होने के पीछे कर्मचारियों की कमी को कारण बताया। कैग ने यातायात विभाग की कार्यशैली को लेकर विशेष कर साफ्टवेयर की वजह से वाहन स्वामियों को भविष्य में होने वाली दिक्कतों और साफ्टवेयर के कारण सरकार को हो रहे आर्थिक नुकसान की ओर ध्यान दिलाया है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:04 PM
तिब्बतियों को पूर्ण आजादी नहीं, चाहिए पर्याप्त स्वायत्तता : दलाई लामा

टोरंटो। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि तिब्बती चीन से पूर्ण आजादी की मांग नहीं कर रहे, बल्कि वे अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए ‘पर्याप्त स्वायत्तता’ चाहते हैं। ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन में दलाई लामा ने कहा कि पूर्ण आजादी के स्थान पर तिब्बती अपनी संस्कृति को बचाने के लिए तिब्बत के लिए पर्याप्त स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया जहां 7000 से ज्यादा लोग उनको सुनने के लिए एकत्र हुए। निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने तेज रफ्तार से बढ़ती चीनी अर्थव्यस्था के साथ सम्बंधों और तिब्बतियों के मानवाधिकारों को लेकर संतुलन बनाने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की सराहना की। दलाई लामा ने चीन के साथ सम्बंधों को बरकरार रखने के लिए कनाडा को प्रोत्साहित किया।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:05 PM
अमेरिका में आंधी से एक व्यक्ति की मौत

सेंट लुइस। अमेरिका में सेंट लुइस कार्डिनल मेजर लीग बेसबॉल मैच के बाद आई आंधी के कारण एक तंबू में इकट्ठा हुई 200 लोगों की भीड़ में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आयोजनकर्ता सेंट लुइस बार के मालिक का कहना है कि इस व्यक्ति की मौत आंधी से नहीं, बल्कि बिजली गिरने से हुई। बुश्क स्टेडियम के पास किलरोय स्पोर्टस बार के बाहर लगे तंबू में लोग एकत्र हो गए थे। आंधी के कारण घायल होने के बाद 17 लोगों को अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि लगभग 100 लोगों का तंबू में ही प्राथमिक उपचार करना पड़ा। ये लोग कार्डिनल की ओर से मिलवाउकी पर सात-तीन की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए जुटे थे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:05 PM
दावत के दौरान मजाकिया अंदाज में दिखे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक दावत के दौरान पूरे मजाकिया अंदाज में दिखे और उन्होंने अपने साथ-साथ खुफिया सेवा और मिट रोमनी का भी मजाक उड़ाया। ‘व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंट्स डिनर’ के मौके पर ओबामा ने कहा कि उन्हें इस तरह की दावतों में शामिल होना पसंद है। दावत में कई शीर्ष राजनेता, पत्रकार और फिल्मी हस्तियों समेत लगभग तीन हजार मेहमान शामिल हुए। ओबामा इस वार्षिक आयोजन में लगातार चौथी बार शामिल हुए हैं। इस दौरान ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का भी मजाक उड़ाया।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:05 PM
उत्तर कोरिया ने पहली बार चीन की ट्रेन को सीमा पार करने की अनुमति दी

बीजिंग। उत्तर कोरिया ने पहली बार चीन की एक ट्रेन को सीमा पार कर अपनी सीमा में आने की अनुमति दी है। इससे चीनी पर्यटक उत्तर कोरियाई पर्यटन स्थलों को देख सकेंगे। चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार देश के उत्तर पूर्वी जिलीन प्रांत की यह पर्यटन ट्रेन शनिवार को तुमेन शहर से लोकतांत्रिक गणराज्य कोरिया के चिल्बो पर्वत तक की सैर के लिए रवाना हुई। तुमेन म्यूनिसिपल ब्यूरो आॅफ फॉरेन अफेयर्स एंड टूरिज्म के उपनिदेशक शाओ रेंजी ने बताया कि चीन के 65 पर्यटक इस ट्रेन से रवाना हुए। ये लोग उत्तर कोरिया में तीन दिन तथा चार रातें गुजारेंगे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:05 PM
चीन में ‘फॉरबिडेन सिटी’ के प्रतिबंधित क्षेत्र तक जा सकेंगे पर्यटक

बीजिंग। चीन में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े महल परिसर ‘फॉरबिडेन सिटी’ के ऐसे कई भागों को पहली बार पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, जहां किसी दौर में बिना इजाजत जाने पर मौत की सजा दी जाती थी। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को अब इस महल में मौजूद महारानियों और रखैलों के कमरों तक जाने की अनुमति होगी। गौरतलब है कि बीजिंग के ऐतिहासिक तियानमेन चौक के पास मौजूद इस महल में एक वक्त राजा की अनुमति के बिना किसी के आने या जाने पर पाबंदी थी। किंग राजवंश की ओर से बनाए गए इस महल को वर्ष1987 में विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिया गया। यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) ने इसे विश्व में सबसे अधिक पुराने लकड़ी के निर्मित ढांचों के संग्रह के तौर पर मान्यता दी। महल के निरीक्षक शान जिशिआंग ने बताया कि ये कदम पर्यटकों के बीच बढ़ती हुई मांग के मद्देनजर उठाया गया है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:06 PM
बोफोर्स दलाली के दोषी के बारे में हर सरकार को पता था : संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि बोफोर्स दलाली मामले में एक के बाद एक हर सरकार को मालूम था कि दोषी कौन है लेकिन इसके बावजूद सबने इस बात को नजरअंदाज करना बेहतर समझा। उसने आरोप लगाया कि इस मामले में भारत की राजनीतिक जमात आपस में मजबूत बंधन में एकजुट है। बोफोर्स दलाली मामले की घटना के बाद छह साल यानी 1998 से 2004 तक भाजपा नीत राजग सरकार के सत्ता में रहने को देखते हुए संघ की इस टिप्पणी को दिलचस्प माना जा रहा है। संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर के ताजा अंक के सम्पादकीय में इस टिप्पणी के साथ आगे कहा गया है कि बोफोर्स घोटाले के बाद सीबीआई के 16 निदेशक हुए। लेकिन उनमें से किसी ने एक बार भी इस केस के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। इसमें कहा गया है कि इस घोटाले के उजागर होने के बाद देश ने कई गैर कांग्रेस सरकारें देखीं, लेकिन कोई मामले को अंजाम तक नहीं ले गई। स्वीड़न के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्राम के हवाले से सम्पादकीय में कहा गया है कि कई राजनीतिक स्वीड़न गए और मामले की जानकारी मांगी तथा वायदा किया कि सत्ता में आने पर वे जांच में मदद करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने अपने वायदे पूरे नहीं किए। संघ ने इस बारे में खेद व्यक्त किया है कि फिलिपींस और बांग्लादेश जैसे छोटे देशों ने सत्त का दुरूपयोग करने वाले इरशाद और मार्कोस जैसे अपने शासकों को दंड़ित किया लेकिन भारत में राजनीतिकों के विरूद्ध मामलों को उनके अंजाम तक नहीं पंहुचाया गया। उसने कहा है कि इस मामले में हमारे राजनीतिकों की पूरी जमात मजबूत बंधन में बंधी है। सम्पादकीय में इस बात पर भी हैरानी जताई गई है कि बोफोर्स दलाली खाने में जिस इतालवी व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोची का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है उसका गांधी परिवार से परिचय कराने वाली सोनिया गांधी का कोई नाम क्यों नहीं ले रहा है। इसमें कहा गया है, बोफोर्स दलाली मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम की चर्चा हो रही है, अरुण नेहरू का नाम घसीटा गया लेकिन सोनिया का नाम नहीं लिया गया। सम्पादकीय ने कहा है कि हैरी पॉटर श्रृंखला के एक चरित्र की तरह मानो यह तय कर लिया गया है कि यह वह कुलीन महिला है जिसका नाम नहीं लिया जाए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:06 PM
राष्ट्रमंडल खेल घोटाले पर आरटीआई कार्यकर्ता ने लिखी किताब

नई दिल्ली। दिल्ली के एक सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता ने राष्ट्रमंडल खेल के दौरान हुए कथित घोटालों पर एक किताब लिखी है। ‘पीएमओ टू डेल्ही सेक्रेटेरियट ,आरटीआईज एक्सपोज कॉमनवेल्थ स्कैम’नाम की इस किताब में राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय और दिल्ली सरकार के सचिवालय के बीच हुए पत्राचार को शामिल किया गया है। पेशे से वकील विवेक गर्ग की ओर से लिखी गई 496 पन्ने की यह किताब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, संसद सदस्यों, पूर्व और मौजूदा मंत्रियों एवं प्रधानमंत्री सहित कई दूसरे लोगों की ओर से साल 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के सिलसिले में लिखे गए पत्रों और नोटों का संकलन है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:06 PM
सेवानिवृति के बाद आत्मकथा लिखेंगी राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल आगामी जुलाई महीने में सेवानिवृति के बाद आत्मकथा लिखने पर विचार कर रही हैं। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि भारत की पहली महिला राष्ट्रपति इस साल सार्वजनिक जीवन में 50 साल पूरा करेंगी और वह अपनी कहानी किताब के जरिए बताने के बारे में सोच रही हैं। साल 1962 में पाटिल पहली बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव जिले की जलगांव सिटी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। चालीसगांव में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन में पाटिल के भाषण से महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई बी चव्हाण काफी प्रभावित हुए और इसके बाद ही उन्हें विधायक का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की ओर से टिकट दिया गया था। एदलाबाद (मुक्ताई नगर) सीट से 1985 तक वह लगातार चार दफा विधायक चुनी गई। इसके बाद, 1985 से 1990 तक पाटिल ने राज्य सभा सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दी और 1991 में हुए 10वीं लोकसभा के चुनाव में वह अमरावती से विजयी हुर्इं। पाटिल के राजनीतिक कॅरियर में खास बात यह रही है कि उन्होंने जो भी चुनाव लड़ा उसमें जीत ही हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने सक्रिय रूप से खेलों में भाग लिया ।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:07 PM
मध्यस्थ लौटे, कहा कलेक्टर स्वस्थ

रायुपर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए माओवादियों से मिलने गए उनके मध्यस्थों ने बताया कि कलेक्टर स्वस्थ हैं तथा नक्सलियों के कब्जे में ही हैं। कलेक्टर मेनन की रिहाई के संबंध में बातचीत का ब्यौरा माओवादी नेताओं को देने जंगल पहुंचे माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल रविवार सुबह वापस चिंतलनार पहुंच गए है। मध्यस्थों ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी नक्सली नेताओं से बातचीत हो गई है। नक्सलियों के कब्जे में कलेक्टर मेनन स्वस्थ हैं। मध्यस्थों ने कहा है कि उनकी अभी राज्य सरकार के मध्यस्थों के साथ बातचीत होगी और इस दौरान माओवादियों से हुई बातचीत का ब्यौरा रखा जाएगा। हालांकि उन्होंने माओवादियों से हुई बातचीत के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी। कलेक्टर मेनन से मुलाकात के संंबंध में मध्यस्थों ने बताया कि मेनन से उनकी सीधी बातचीत नहीं हुई है, लेकिन वह स्वस्थ हैं। कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए हो रही बातचीत के दौरान माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल शनिवार को ताड़मेटला गए हुए थे तथा रविवार सुबह वे चिंतलनार वापस पहुंचे है। राज्य शासन के अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार क्षेत्र का मौसम खराब होने की वजह से दोनों मध्यस्थों के रायपुर पहुंचने में देरी हो सकती है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का 21 अप्रेल की शाम माओवादियों ने अपहरण कर लिया था तथा उनके दो सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। माओवादियों ने कलेक्टर मेनन की रिहाई के बदले अपने 17 साथियों को छोड़ने समेत पांच मांगें रखी हैं। इस मसले को हल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्मला बुच और सुयोग्य कुमार मिश्रा तथा माओवादियों की ओर से बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल मध्यस्थ हैं। अभी तक की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:07 PM
सऊदी अरब ने मिस्र में बंद किया अपना दूतावास, राजदूत वापस बुलाया

रियाद। सऊदी अरब ने मिस्र में जारी विरोध, प्रदर्शनों के मद्देनजर काहिरा स्थित अपना दूतावास शनिवार को बंद कर दिया और अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया। सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने बताया कि सरकार ने मिस्रवासियों द्वारा सऊदी राजनयिक मिशन के सामने कई दिनों से लगातार किए जा रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर राजदूत को वहां से वापस बुला लिया है। उसने बताया कि इन विरोध, प्रदर्शनों और सऊदी दूतावास में उथल-पुथल मचाने की कोशिशों के कारण दोनों ही देशों के कर्मचारियों को नुकसान पहुंच सकता है। एसपीए ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाए जाने वाले सऊदी अरब विरोधी नारों से राजनयिक मिशन की गरिमा भंग होती है। उसने बताया कि अलेक्जेंड्रा और स्वेज शहरों में स्थित वाणिज्य दूतावासों को भी बंद कर दिया गया है। सऊदी अरब के इस कदम के बाद मिस्र के सैन्य शासक हुसैन तंतावी ने सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज से बातचीत की। उन्होंने देश केअन्य अधिकारियों से बातचीत करके इस संकट के समाधान की कोशिश की। गौरतलब है कि मिस्र के प्रदर्शनकारी सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए गए वकील एवं कार्यकर्ता अहमद गेजावी की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में इस माह की शुरूआत में हिरासत में ले लिया गया था।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:08 PM
प्रक्षेपास्त्र तैनात करने के लिए ब्रिटिश सेना स्थानों पर विचार कर रही

लंदन। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ओलंपिक खेलों के दौरान हवाई आतंकवादी हमले के खतरे से बचाव के लिए लंदन में सेना सतह से हवा में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्रों एवं सैनिकों की तैनाती के उद्देश्य से स्थानों पर विचार कर रही है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा है ओलंपिक के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा योजना के तहत जमीन आधारित हवाई रक्षा प्रणालियां तैनात की जा सकती हैं जिनमें तेज गति वाले जेट विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे। इन प्रणालियों से खेलों के दौरान लंदन की हवाई सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। बयान में आगे कहा गया है कि सेना की सलाह पर हमने कुछ स्थानों की पहचान की है और पुलिस, स्थानीय अधिकारियों तथा सम्बंधित भूस्वामियों के साथ बातचीत की जा रही है ताकि किसी भी स्थानीय तैनाती का प्रभाव कम से कम हो। प्रवक्ता ने कहा कि योजना के अनुसार, हम स्थानों का अवलोकन किए जाने की पुष्टि कर सकते हैं। बहरहाल, खेलों के लिए जमीन आधारित हवाई सुरक्षा प्रणाली तैनात किए जाने पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि प्रक्षेपास्त्र अंतिम विकल्प के तौर पर ही दागे जाएंगे लेकिन इस फैसले से निवासी खुश नहीं हैं। ब्रिटिश अखबारों में इस ब्लॉक के 700 निवासियों में से एक ब्रायल व्हेलन ने कहा कि हमारे अपार्टमेंट की छत पर प्रक्षेपास्त्र तैनात कर वह अगले सप्ताह परीक्षण करेंगे।अपार्टमेंट के दूसरी ओर स्थित टॉवर पर दो माह तक पुलिस और सेना तैनात रहेगी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:08 PM
राजमार्ग परियोजनाओं के लिए हर दिन 200 करोड़ रुपए की जरूरत

नई दिल्ली। एक संसदीय समिति ने कहा है कि भारत को राजमार्ग परियोजनाओं के लिए अपने प्रमुख एनएचडीपी कार्यक्रम के तहत अगले 15-20 साल में हर दिन 200 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी। फ्रांसिस्को सरदीन्हा की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास योजना (एनएचडीपी) पर अपनी रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। रपट में कहा गया है कि राजमार्ग परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए वित्तीय संसाधनों की काफी मात्रा में जरूरत पड़ेगी। अगले 15-20 साल के दौरान अनुमानित 200 करोड़ रुपए का निवेश हर दिन चाहिए होगा। संप्रग सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल एनएचडीपी का उद्देश्य देश में प्रमुख राजमार्गो को उन्नत बनाने और इन्हें चौड़ा करना है ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके। इस पर तीन लाख करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। इसे सात स्तरों में लागू किया जाएगा। समिति ने कहा है कि चूंकि इस तरह की पूंजी प्रधान पहल के लिए सरकारी संसाधन पर्याप्त नहीं हैं, सभी संसाधन जुटाने के लिए प्रभावी वित्त पोषण योजना की जरूरत है ताकि धन का सतत प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। इस रपट के सुझावों पर सरकार की राय का समिति को इंतजार है। एनएचडीपी की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए समिति ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इन परियोजनाओं को आकर्षक बना कर निजी क्षेत्र से निवेश आमंत्रित करने का प्रयास तेज करने को कहा है। प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट के अनुसार, समिति इस बात पर जोर देती है कि मंत्रालय विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए निजी क्षेत्र से निवेश आमंत्रित करे क्योंकि सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) ही आधारभूत संरचना के विकास के लिए बेहतर जरिया है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:09 PM
सीरिया ने संरा महासचिव का मजाक उड़ाया, शांति योजना संकट में

सीरिया। सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को पक्षपातपूर्ण बताते हुए उनका मजाक उड़ाया और उनकी टिप्पणियों को ‘अपमानजनक’ करार दिया है। बान ने सीरिया प्रशासन पर संघर्ष विराम उल्लंघन केआरोप लगाए थे जिस पर सीरिया ने यह प्रतिक्रिया जाहिर की है। समझा जाता है कि सीरिया की इस प्रतिक्र्रिया से देश में शांति के लिए जारी अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को खतरा हो जाएगा। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरिया में सरकारी बलों का एक तटीय गांव में राष्ट्रपति बशर अल असद के ग्रीष्मकालीन आवास के समीप सेना के बागियों के साथ टकराव हुआ और दमिश्क के एक उपनगर में बंदूकधारियों पर गोले दागे गए। सरकारी मीडिया का कहना है कि सरकारी बलों ने बंदूकधारियों का रबर की नौकाओं से सीरिया के तट पर उतरने का प्रयास नाकाम कर दिया। बताया जाता है कि पहली बार विद्रोहियों ने समुद्र के रास्ते से आने की कोशिश की थी। प्रशासन की संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर की गई टिप्पणी से यह चिंता उत्पन्न हो गई है कि क्या असद उस योजना से बचने के लिए समय बिता रहे हैं जिस योजना के तहत उन्हें पद छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। विशेष दूत कोफी अन्नान की छह सूत्रीय योजना के अनुसार, सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के करीब 300 संघर्ष विराम निरीक्षकों की तैनाती के बाद संघर्ष विराम का पालन किया जाना है। साथ ही सीरिया के भविष्य पर असद और विरोधियों के बीच बातचीत भी होनी है। प्रवक्ता नीरज सिंह ने बताया कि पर्यवेक्षक दल के प्रमुख, नार्वे के मेजर जनरल रॉबर्ट मूड अपना दायित्व संभालने के लिए दमिश्क पहुंच रहे हैं। बारह अप्रेल तक संघर्ष विराम की अन्नान की समय सीमा का कई बार उल्लंघन किया गया। विरोधियों की पकड़ वाले स्थानों पर प्रशासन के हमले जारी हैं। बागी लड़ाके लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। बान और अन्नान के मुताबिक, संघर्ष विराम का उल्लंघन दोनों पक्षों की ओर से हुआ है। लेकिन मुख्य रूप से उन्होंने प्रशासन को दोषी बताया। शुक्रवार को बान ने कहा था कि सीरियाई प्रशासन द्वारा नागरिकों का दमन असहनीय स्थिति पर पहुंच गया है।उन्होंने मांग की कि प्रशासन दुनिया के साथ किया गया वादा निभाए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:09 PM
2020 तक कॉलेज पहुंचने वाले छात्रों की संख्या ढाई गुनी करने का लक्ष्य : सिब्बल

जालंधर। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार और विभिन्न कानूनों की जरूरत पर बल देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले आठ साल में स्कूल से कॉलेज पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या ढाई गुनी करने का है। जालंधर में पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार रात आयोजित एक समारोह में विभिन्न कुलपतियों और अन्य शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए सिब्बल ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़े सुधार की जरूरत है। सरकार इसके लिए तत्पर है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार के लिए संसद में कई विधेयक लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इनमें शिक्षा में भ्रष्टाचार को समाप्त करने से संबंधित विधेयक भी है जिसका निजी क्षेत्र वाले पुरजोर विरोध कर रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2020 तक कॉलेज पहुंचने वाले छात्रों की संख्या ढाई गुनी करने का है। वर्तमान में लगभग 22 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें से एक करोड़ 70 लाख बच्चे ही कॉलेज पहुंच पाते हैं। हम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर रहे हैं जिससे 2020 तक लगभग साढ़े चार करोड़ बच्चे कॉलेज तक पहुंच सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने तथा बच्चों को शिक्षा देने के लिए निजी क्षेत्र को भी आगे आना होगा क्योंकि सरकार इस काम को अकेले नहीं कर सकती है। सिब्बल ने कहा कि 2020 तक अथवा उसके बाद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश में लगभग 800-900 कॉलेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए वर्तमान में 40-45 हजार कॉलेजों में सीटों की संख्या भी दोगुनी करनी होगी और यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती। इसके लिए निजी क्षेत्र के लोगों को भी आगे आना होगा ताकि बच्चों के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार किया जा रहा है। इससे 2020 तक स्कूल छोड़कर बैठने वाले बच्चों की संख्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। जितने बच्चे नामांकन कराएंगे उतने ही पास होकर निकल सकेंगे। उन्होने यह भी कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को रेटिंग देने के लिए एक स्वायत्त संस्था बनाने का प्रस्ताव है जिसमें शिक्षाविद होंगे और वे ही रेटिंग देंगे । इसके अलावा शिक्षा से संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए एक न्यायाधिकरण (ट्रिब्यूनल) बनाने की भी सरकार की मंशा है। सिब्बल ने राज्य सरकारों पर आरोप लगाया कि राज्यों में कितने निजी विश्वविद्यालय बन रहे हैं, उसके बारे में केंद्र को कोई जानकारी नहीं है। कब विधानसभा में तय हो जाता है और कब विश्वविद्यालय शुरू हो जाता है राज्य सरकारें इसकी सूचना तक नहीं देती हैं। बाद में हमसे पूछा जाता है। उन्होंने कहा कि दो-दो कमरों में विश्वविद्यालय चलाए जा रहे हैं। जहां न तो शिक्षक हैं और न ही फर्नीचर। जिसे शिक्षा की एबीसी पता नहीं वह कॉलेज और विश्वविद्यालय चला रहा है। यह समस्या है। अगर ये विधेयक पारित हो जाते हैं तो इन गड़बड़ियों पर विराम लग सकता है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:10 PM
सरकोजी ने गद्दाफी से अवैध वित्तीय मदद लेने के आरोपों को नकारा

लंदन। फ्रांसीसी राष्टñपति निकोलस सरकोजी ने उन सभी आरोपों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने वर्ष 2007 के राष्टñपति चुनावों के प्रचार अभियान के लिए लीबिया के तत्कालीन तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी से अवैध रूप से 4.2 करोड़ पाउंड लिए थे। सरकोजी के प्रवक्ता नताली कोसिउस्को मोरिजेट ने गद्दाफी से अवैध रूप से वित्तीय मदद लेने सम्बंधी रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि राष्टñपति पद की दौड़ में सरकोजी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रांसुआ होल्लांद के समर्थकों ने यह दुष्प्रचार किया है। उन्होंने बताया कि सरकोजी पहले भी इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं। सरकोजी से फ्रांसीसी पत्रकारों ने गद्दाफी से पैसे लेने के मामले में मार्च में पहली बार सवाल पूछा था। उन्होंने उसी समय काफी सख्ती के साथ इन आरोपों को नकार दिया था। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक दस्तावेज सार्वजनिक करके सरकोजी और गद्दाफी के बीच पैसों के अवैध लेन-देन का खुलासा किया गया था। इस दस्तावेज में आरोप लगाया गया है कि सरकोजी लीबियाई तानाशाह के पैसों की बदौलत ही राष्टñपति पद पर आसीन हुए थे। एक समाचार वेबसाइट ने दावा किया है कि यह रकम स्विट्जरलैंड और पनामा के बैंक खातों के जरिए सरकोजी को दी गई। वेबसाइट ने अरबी भाषा में लिखित एक समझौते का भी ब्यौरा दिया है जिस पर गद्दाफी के तत्कालीन खुफिया प्रमुख मूसा कूसा के हस्ताक्षर हैं। इस समझौते के मुताबिक सरकोजी के प्रचार अभियान को मदद देने के लिए लीबियाई सरकार ने पांच करोड़ यूरो की मदद दी। हालांकि फ्रांसीसी कानून के मुताबिक राष्टñपति पद के उम्मीदवारों को छह हजार 300 पाउंड से अधिक की नकद रकम लेने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि होल्लांद राष्टñपति चुनावों के पहले चरण में सरकोजी को पीछे छोड़ चुके हैं। उन्हें 28.61 प्रतिशत मत मिले जबकि सरकोजी 27.06 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में पहले से बेहद दबाव झेल रहे सरकोजी के सामने अब नई चुनौती आ गई है। आगामी छह मई को होने वाले दूसरे दौर में अगर सरकोजी हार जाते हैं तो वह वर्ष1981 के बाद दूसरे दौर में जीत दर्ज नहीं करा पाने वाले पहले राष्टñपति बन जाएंगे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:10 PM
सात साल पहले ही रक्षा मंत्रालय ने किया था टाट्रा ट्रकों की खरीद पर विचार

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने करीब सात साल पहले ही असल निर्माता से नहीं बल्कि एक मध्यस्थ कंपनी के जरिए टाट्रा ट्रकों की खरीद पर विचार किया था लेकिन मामले को बंद कर दिया था। थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की ओर से टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित तौर पर हुई रिश्वत की पेशकश का मुद्दा उछालने के बाद सीबीआई अब इन ट्रकों की खरीद में हुई अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई चेक गणराज्य स्थित ‘टाट्रा’ से आपूर्ति का मामला 1997 में रवि ऋषि की कंपनी ‘टाट्रा सिपोक्स यूके’ को सौंपने के सिलसिले में हुई कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही है। टाट्रा के साथ करार पर 1986 में ही दस्तखत किए गए थे। साल 2005 में ऐसे आरोप लगाए गए थे कि टाट्रा ट्रक एक एजेंट के जरिए खरीदे गए थे न कि सीधे तौर पर ओईएम से। यह भी कहा गया कि बीईएमएल तो बिना प्रौद्योगिकी हासिल किए ही ऐसे वाहनों की असेंबलिंग करती थी। ऐसे आरोप लगाए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच की थी और साफ तौर पर यह पाया कि मध्यस्थ कंपनी के जरिए पुर्जे खरीदने के मामले में कुछ भी गलत नहीं था। इस निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले मंत्रालय को स्लोवाकिया के राजदूत से एक पत्र मिला जिसमें टाट्रा सिपोक्स यूके कंपनी के मालिकाना हक का जिक्र था। मुद्दे की हालिया समीक्षा के बाद आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक राजदूत ने 2005 में बताया था कि ‘टाट्रा सिपोक्स’ कंपनी चेकोस्लोवाकिया के दो गणराज्यों,- चेक और स्लोवाक, में विभाजित हो जाने के बाद सामने आए समन्वय संबंधी मुद्दे सुलझाने के लिए स्थापित की गई थी। चेकोस्लोवाकिया के विभाजन के बाद ट्रकों का उत्पादन करने वाली टाट्रा का भी बंटवारा हो गया।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:10 PM
सलमान को लेकर अफवाहों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता : कैटरीना कैफ

नई दिल्ली। दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि सलमान खान और उनको लेकर सामने आने वाली अफवाहों या अटकलों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद से ही कैटरीना और सलमान के बीच कथित प्रेम प्रसंग की बातें सामने आती रही है। दोनों आखिरी बार 2008 में ‘युवराज’ में एक साथ रूपहले पर्दे पर नजर आए थे। अब दोनों फिर यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक था टाइगर’ में काम कर रहे हैं। कैटरीना ने कहा कि जब किसी फिल्म में काम करते हैं तो हम पेशेवर होते हैं। मैं यहां अपना काम करने के लिए हूं और अगर लोग आधारहीन कहानियां बनाना चाहते हैं तो यह उनके ऊपर है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बातों का मेरे काम या फिल्म पर किसी तरह का असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की कहानियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा क्यों हो। मेरा मानना है कि हर कलाकार को इससे गुजरना पड़ता है। जब आप यहां काम करना शुरू करते हैं तो लोग आपको अपनी जिंदगी के हिस्से के तौर पर देखने लगते हैं। इस पर ज्यादा माथापच्ची क्यों होनी चाहिए। सलमान के साथ नई फिल्म के बारे में कैटरीना ने कहा कि मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सलमान पहली बार यशराज के साथ काम रहे हैं। सलमान के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है और वह सेट पर सब कुछ सहज बना देते हैं। ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के साथ पहली बार यशराज बैनर के साथ करने वाली कैटरीना इसकी और फिल्म में शाहरूख खान के साथ काम रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे हैं। कैटरीना ने कहा कि मैं शाहरूख और यशजी के साथ काम करके लुत्फ उठा रही है। यशजी हिंदी सिनेमा में एक अद्वितीय शख्सियत हैं और उनके साथ काम करना सीखने वाला अनुभव है। शाहरूख को लेकर उन्होंने कहा कि शाहरूख एक अद्भुत सह-कलाकार हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:11 PM
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर करूणानिधि से मिले एंटनी, सोनिया को देंगे जानकारी

चेन्नई। कांग्रेस नेता और रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संप्रग के घटक दलों के बीच सहमति बनाने के प्रयास के तहत रविवार को द्रमुक नेता एम करूणानिधि से मुलाकात की। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल आगामी 25 जुलाई को सेवानिृत्त हो रही हैं। ऐसी स्थिति में अगले राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो गई है। करूणानिधि के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद एंटनी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने द्रमुक नेता को इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विचारों से अवगत कराया। उन्होंने बातचीत के विवरण का खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि यह बहुत उपयोगी मुलाकात थी। उन्होंने जो भी कहा है कि मैं उसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष को दूंगा। एंटनी के मुताबिक सोनिया ने उनसे कहा था कि वह करूणानिधि के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि हमारे बीच क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी मैं कांग्रेस अध्यक्ष को दूंगा। एंटनी ने कहा कि करूणानिधि देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और हम हमेशा उनकी सलाह को अहमियत देते हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्रमुक संसदीय दल के नेता ने टीआर बालू और करूणानिधि की सांसद बेटी कानिमोझि भी मौजूद थीं। कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुई मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही एंटनी और करूणानिधि की मुलाकात हुई है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के बीच भी मुलाकात संभव है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:12 PM
संसद की कार्यवाही बाधित न हो : विशेषज्ञ

नई दिल्ली। संसद और राज्य विधानसभाओं की कार्यवाही में लगातार व्यवधान के कारण बहुमूल्य समय और धन की बर्बादी पर चिंता व्यक्त करते हुए विशेषज्ञों ने कहा है कि सांसदों को सदन में विरोध व्यक्त करते समय स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में पारित उस सर्वसम्मत प्रस्ताव को ध्यान में रखना चाहिए जिसमें कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी। राज्यसभा के मनोनीत सदस्य मणिशंकर अय्यर ने कहा कि लोकसभा में स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर पारित प्रस्ताव में कहा गया था कि अगर किसी मसले पर विरोध व्यक्त करना है तो ‘वाकआउट’ का रास्ता अपनाया जा सकता है, लेकिन सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डाली जाएगी। पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अध्ययन के अनुसार, 2011 मेंं संसद के तीन सत्रों में 73 दिन बैठक हुई। इस अवधि में कामकाज के लिए निर्धारित 803 घंटों में 258 घंटे कई मुद्दों पर व्यवधान की भेंट चढ़ गए। लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप ने कहा कि स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ पर सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी। प्रस्ताव में कहा गया था कि हम लोकसभा के सदस्य हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की सेवाओं और महान बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं और संसद की प्रतिष्ठा के संरक्षण और इसे आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से और सर्वसम्मति से प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं। सदस्यों ने नियमों का सम्मान करने और प्रक्रियाओं का पालन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी और कहा था कि वह प्रश्नकाल के दौरान सदन के आधिकारिक क्षेत्र में नारेबाजी करने से बचेंगे। संवैधानिक मामलों की जानकार कल्पना राजारमन के अनुसार, आंध्रप्रदेश विधानसभा की सदन के कामकाज और प्रक्रिया से संबंधित नियमों की अनुसूची 5 में आचार संबंधी नियमों का उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि जब सदन की कार्यवाही चल रही हो तब सदस्यों को आपस में बातचीत नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर बात करना अत्यंत जरूरी हो तब आवाज इतनी धीमी रखें कि कार्यवाही में कोई व्यवधान न हो। अगर अध्यक्ष के सदन में आने के बाद बोलने के लिए खड़े हों या व्यवस्था दे रहे हों, तब सदस्यों को अपने स्थान पर बैठ जाना चाहिए। नियमों के अनुसार कोई भी सदस्य अगर प्रश्न करना चाहते हों तो उन्हें तब तक हाथ उठाना चाहिए जब तक अध्यक्ष का ध्यान उनकी ओर नहीं जाता। बिना अध्यक्ष की अनुमति के उन्हें नहीं बोलना चाहिए। चर्चा के दौरान किसी भी सदस्य को आपस में जिरह नहीं करनी चाहिए। पीआरएस के अध्ययन के अनुसार, लोकसभा की कार्यवाही में व्यवधान के कारण 30 प्रतिशत समय बर्बाद हुआ जबकि राज्यसभा में 35 प्रतिशत समय बर्बाद हुआ। संसद में अभी करीब 80 विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं जिसमें शिक्षा सुधार से संबंधित 15 विधेयक शामिल हैं। सदन के कामकाज में लगातार व्यवधान के बीच कुछ समय पहले राज्यसभा में प्रश्नकाल का समय सुबह 11 बजे के स्थान पर दोपहर बाद दो बजे किया गया था लेकिन फिर से इसे 11 बजे कर दिया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को जदयू नेता शरद यादव को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद नहीं होने संबंधी किसानों की समस्या पर बोलने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज विपक्ष ने निचले सदन से वाकआउट किया था।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:12 PM
यूआईडीएआई निजी आंकड़ों के दुरूपयोग की शिकायतों की कर रहा जांच

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) लोगों को आधार संख्या जारी करने के दौरान एक से ज्यादा कार्ड बनने और निजी आंकड़ों के दुरूपयोग की कई शिकायतों की जांच कर रहा है। सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी के अनुसार यूआईडीएआई को छह शिकायतें मिली हैं जो त्रुटियों या पता के दुरूपयोग से जुड़ी हुई हैं। प्राधिकरण को शिकायतें सात, 13 और 23 मई 2011 और नौ मार्च 2012 को शिकायतें मिलीं। दो शिकायतें उसे ईमेल के जरिए 27 फरवरी 2012 तथा 10 अगस्त 2011 को मिलीं। शिकायतों को संबंधित प्राधिकारों को भेज दिया गया है। चार शिकायतें दिल्ली में संबंधित प्राधिकारों को भेजी गई हैं जबकि एक-एक शिकायतें महाराष्ट्र और कर्नाटक में रजिस्ट्रारों को भेजी गई हैं। इसमें कहा गया है कि यूआईडीएआई को एक शिकायत एक से अधिक आधार कार्ड जारी किए जाने से भी जुड़ा हुआ है। शिकायत में देश के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में निजी आंकड़ों की संवेदनशीलता का जिक्र किया गया है। हालांकि यूआईडीएआई को फर्जी आधार संख्या या कार्ड के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। यूआईडीएआई ने कहा कि उसने एकत्र किए जा रहे निजी आंकड़ों की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सूचना सुरक्षा नीति और अन्य दिशानिर्देश तैयार किए हैं। यूआईडीएआई को हर नागरिक को 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या जारी करने का जिम्मा सौंपा गया है। यह नागरिकों से जुड़ी विभिन्न जानकारी शामिल रहेगी। इसका उपयोग भारत में कहीं भी अपनी पहचान के लिए तथा अन्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:12 PM
केवल 57 प्रतिशत जुर्माने की राशि ही वसूल सका है सूचना आयोग

नई दिल्ली। आरटीआई अर्जियों के जवाब देने में देरी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के केंद्रीय सूचना आयोग के प्रयासों का कोई खास परिणाम नहीं दिखाई दिया है क्योंकि आयोग दोषी अधिकारियों पर लगाए गए जुर्माने में से केवल 57 प्रतिशत रााशि ही वसूल सका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार सीआईसी ने वर्ष 2005 में प्रभाव में आने के बाद से अब तक 1.45 करोड़ रु पए का जुर्माना लगाया है लेकिन अधिकारियों से केवल 83 लाख रुपए ही वसूले जा सके हैं क्योंकि शेष मामलों में जिम्मेदार ठहराए गए अफसरों ने अदालतों के समक्ष आयोग के आदेशों को चुनौती दी है। सूचना के अधिकार कानून के तहत सर्वोच्च अपीली प्राधिकरण सीआईसी के पास किसी जन सूचना अधिकारी पर 30 दिन की अनिवार्य अवधि के भीतर जानकारी नहीं देने पर उस पर 250 रुपए प्रति दिन का जुर्माना लगाने का अधिकार है जो अधिकतम 25 हजार रुपए तक हो सकता है। जुर्माना जिस अवधि पर लगाया जाता है, उसे अर्जी दाखिल होने के 31वें दिन से गिनना शुरू किया जाता है और सूचना दिए जाने वाले दिन तक गिना जाता है। जुर्माना अधिकारी पर व्यक्तिगत रूप से लगाया जाता है और उसके वेतन में से यह राशि काटी जाती है। विभाग से इसका कोई लेना-देना नहीं होता। सम्बंधित अधिकारी रिट याचिका के माध्यम से आयोग के फैसले को किसी उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है क्योंकि सीआईसी केआदेशों के खिलाफ अपील दाखिल नहीं की जा सकती। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से आरटीआई अर्जी के जवाब में मिली जानकारी के अनुसार आयोग केवल 83.36 लाख रुपए वसूल सका है क्योंकि शेष राशि के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय में रिट दाखिल की गई हैं। आरटीआई कार्यकर्ता आरके जैन को मिले आरटीआई अर्जी के जवाब के अनुसार कुछ मामलों में आयोग को पक्ष बनाया गया है लेकिन कई मामले ऐसे हैं जहां आयोग को पक्ष नहीं बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:13 PM
राष्ट्रपति सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक यात्रा पर रविवार को रवाना हो गई। उम्मीद की जा रही है कि उनकी इस यात्रा से दोनों अफ्रीकी देशों के साथ भारत के सम्बंध प्रगाढ़ होंगे। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह सचिव आर के सिंह, रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा, दक्षिण अफ्रीका और सेशेल्स के दूतावासों के प्रतिनिधियों ने उन्हें विदाई दी। बतौर राष्ट्रपति प्रतिभा की यह संभवत: आखिरी विदेश यात्रा होगी। वह राष्ट्रपति पद से 25 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। राष्ट्रपति पहले सेशेल्स जाएंगी और एक मई से सात मई तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगी। किसी राष्ट्रपति की यह दूसरी सेशेल्स यात्रा होगी। इसके पहले 1989 में तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने हिंद महासागर में बसे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप सेशेल्स की यात्रा की थी। सेशेल्स में राष्ट्रपति अपने समकक्ष जेम्स एलिक्स मिशेल से मुलाकात करेंगी। उनकी इस भेंट के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों तथा द्विपक्षीय सम्बंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होने की संभावना है। प्रतिभा पाटिल दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी से जुड़े विभिन्न स्थानों पर भी जाएंगी। उनका पीटरमारित्जबर्ग स्टेशन जाने का भी कार्यक्रम है जहां गांधीजी को एक ट्रेन के प्रथम श्रेणी डिब्बे से बाहर कर दिया गया था। वह जोहांसबर्ग में नंबर फोर जेल का भी दौरा करेंगी जहां रंगभेद व्यवस्था के दौरान गांधीजी को रखा गया था। वह गांधीजी की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी। राष्ट्रपति प्रिटोरिया में जैकब जुमा से मिलेंगी और परस्पर हितों से जुड़े राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। राष्ट्रपति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और सांसद प्रभा ठाकुर और संजय शामराव धोत्रे शामिल हैं। प्रतिभा अपनी इस यात्रा के दौरान सेशेल्स की नेशनल असेंबली के विशेष सत्र को भी सम्बोधित करेंगी। उनकी दक्षिण अफ्रीका यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते सम्बंधों का संकेतक है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले साल आईबीएसए शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा पिछले महीने ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आए थे। इसके पहले वह जून 2010 में सरकारी यात्रा पर भारत आए थे। राष्ट्रपति के साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। यह प्रतिनिधिमंडल भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार फोरम की बैठक में शामिल होगा। दोनों देशों के बीच 2010-11 में 11 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार हुआ था जिसमें आयात सात अरब से अधिक का था जबकि निर्यात करीब चार अरब डॉलर का रहा था। दोनों देशों के बीच व्यापार के लक्ष्यों में संशोधन करते हुए वर्ष 2014 तक इसे 15 अरब डॉलर तक पहुंचाने की बात की गई है। भारत से दक्षिण अफ्रीका को होेने वाले निर्यात में इंजीनियरिंग सामान, कपड़े, केमिकल, दवाइयां, आभूषण, खनिज तेल, खनिज र्इंधन आदि शामिल हैं।वहीं भारत वहां से मुख्य रूप से सोने का आयात करता है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:15 PM
किसानों की चिंता के बजाय कांग्रेस-भाजपा बयानों की राजनीति में उलझीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद में बारदानों की कमी को लेकर जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति गर्मा गई है, वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गेहूं खरीद प्रभावित हो रही है और किसी भी दल का किसानों को हो रही परेशानी की ओर ध्यान नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 अप्रेल को केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री प्रो. केवी थामस से मुलाकात के बाद केन्द्र सरकार पर सही समय पर बारदाना उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए घोषणा की थी कि यदि बारदाना की आपूर्ति नहीं की गई तो वे 30 अप्रेल को मप्र के सांसदों के साथ संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देंगे। चौहान का आरोप था कि प्रदेश में होने वाली बंपर पैदावार को देखते हुए पिछले साल नवंबर में ही केन्द्र सरकार को बारदाने की तीन लाख 19 हजार गठानों की खरीदी के लिए 565 करोड़ रुपए भेज दिए गए थे लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा मात्र एक लाख 73 हजार गठाने ही दी गर्इं। मुख्यमंत्री का यह भी कहना था कि बारदानों की कमी के चलते प्रदेश सरकार ने केन्द्र से प्लास्टिक बैग के उपयोग की अनुमति मांगी थी लेकिन एक हफ्ते का समय गुजर जाने के बावजूद यह अनुमति नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने अपने आरोपों को लेकर प्रदेश के किसानों के नाम एक पत्र भी जारी कर सभी समाचार पत्रों के पहले पृष्ठ पर एक विज्ञापन भी प्रकाशित कराया। विज्ञापन में कहा गया कि गेहूं उपार्जन के सारे बंदोबस्त के बावजूद भारत सरकार से हमें पर्याप्त संख्या में बारदाने की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हमें जरुरत 16 करोड़ बारदानों की है और इसका पूरा पैसा भी जमा करवा दिया गया लेकिन अभी तक हमें नौ करोड़ बारदाना ही मिले हैं। चौहान ने किसानों को उनकी फसल समय पर खरीदने का आश्वासन देते हुए कहा कि हमने भारत सरकार से प्लास्टिक बैग्स के उपयोग के लिए भी अनुमति चाही थी, लेकिन यह अनुमति अभी नहीं मिली है। दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री थामस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पेश किए गए तथ्यों को भ्रामक बताते हुए उन्हें इसके लिए एक कड़ी चिट्ठी भी लिखी है। थामस ने अपने पत्र में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मप्र के पास जहां अभी भी 88 लाख बारदाना उपलब्ध हैं वहीं उसे प्लास्टिक बैग उपयोग करने के लिए 26 अप्रेल को ही अनुमति दे दी गई है जबकि राज्य सरकार अभी भी कह रही है कि यह अनुमति अभी नहीं मिली है। कांगे्रस सांसद एवं फूड कार्पोंरेशन आफ इंडिया की मध्य प्रदेश सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुड्डू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र दस दिन पूर्व ही मप्र सरकार ने बारदाने की आपूर्ति की मांग की थी और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी। गुड्डू ने कहा कि वास्तव में राज्य सरकार के अधिकारी खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान लगाने में विफल रहे जिसके चलते बारदानों की कमी सामने आई। उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव एंटोनी डिसा द्वारा भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय के सचिव को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि डिसा ने पत्र में स्वयं स्वीकार किया है कि अधिकारी गेहूं की बंपर पैदावार का अनुमान लगाने में असफल रहे। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का भी आरोप है कि भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते बारदानों की कमी का संकट उत्पन्न हुआ है। उनका कहना है कि केन्द्र सरकार को कोसने के बजाय राज्य सरकार को खरीदी पर ध्यान देना चाहिए। सिंह ने राज्य सरकार पर अपनी असफलता छिपाने के लिए केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभावों के बीच प्रदेश के किसानों की मेहनत से इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन राज्य सरकार इसे खरीदने में असफल साबित हो रही है। दूसरी तरफ प्रदेश के खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री पारसचन्द्र जैन ने केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्रालय और प्रदेश कांगे्रस के दावों को गलत बताते हुए कहा कि कांगे्रस गलत दुष्प्रचार कर रही है कि प्रदेश के पास 88 हजार गठाने हैं। जैन का कहना है कि सिर्फ 50 हजार गठानों का आदेश नौ एवं दस अप्रेल को देकर 86.50 करोड़ रुपए केन्द्र को चुका दिए गए थे जबकि शेष 2.69 लाख गठानों का आदेश नवंबर 2011 एवं फरवरी में ही दिया जा चुका था। उन्होंने कहा कि अगर वायदे के अनुसार इनकी आपूर्ति कर दी जाती तो बहुत हद तक समस्या का समाधान हो जाता। प्रदेश में बारदानों की कथित कमी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीदी में किसानों को होने वाली परेशानियों को दूर करने के निर्देश अवश्य दिए हैं लेकिन प्रदेश के विभिन्न भागों से बारदानों की कमी के चलते समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रभावित होने के समाचार है जबकि दोनों ही प्रमुख दल इन किसानों की चिंता करने के बजाय बयानों की राजनीति में उलझे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:19 PM
विदेशी बाजारों में उतरी मोंटे कार्लो

कोलकाता। पंजाब के नाहर समूह की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बढाने की नीति के तहत विदेशी बाजारों में उतर गई है। मोंटे कार्लो फैशंस के अध्यक्ष (खुदरा) स्वप्न दत्ता ने कहा, ‘‘इस साल हमने अपने ब्रांडेड उत्पाद अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे वैश्विक बाजारों में बेचने का फैसला किया है।’’ दत्ता ने कहा, ‘‘हम दुबई में फ्लैगशिप स्टोर खोलेंगे और फिर धीरे-धीरे शेष पश्चिम एशिया में। हमने कई अफ्रीकी देशों मसलन कैमरून और नाइजीरिया में शाप इन शाप माडल के इस्तेमाल का फैसला किया है। इसके अलावा हमने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी स्टोरों के साथ गठजोड़ किया है।’’ कंपनी की योजना निजी इक्विटी और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 330 से 380 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:21 PM
ताइवान ने लड़ाकू विमान सौदे पर अमेरिका के बयान का स्वागत किया

ताइपे। ताइवान ने आज कहा कि वह अमेरिका की ओर से उसे लड़ाकू विमान बेचने के प्रस्तावित सौदे पर फिर से विचार करने के वादे का स्वागत करता है। गौरतलब है कि ताइवान 66 नए एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रयास कर रहा है, जिसे अमेरिका ने रोक रखा है, लेकिन व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘ताइवान पर बढ रहे सैन्य खतरे’ के कारण इस सौदे पर ‘गंभीरता से विचार करेगा’। ताइवान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता डेविड लो ने अमेरिका के इस बयान का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:24 PM
रिसैट-1 को सफलतापूर्वक अंतिम कक्षा में पहुंचाया गया

बेंगलूर। इसरो ने कि 26 अप्रैल को प्रक्षेपित स्वदेश निर्मित राडार इमेजिंग उपग्रह रिसैट-1 को 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर उसके अंतिम ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इसरो ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘पीएसएलवी-सी 19 ने रिसैट-1 को 470 किलोमीटर गुणे 480 किलोमीटर के ध्रुवीय कक्षा में पहुंचा दिया है। योजना के तहत 27 -28 अप्रैल को रिसैट-1 की ऊंचाई को 536 किलोमीटर करने के लिए उपग्रह प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।’ बयान में कहा गया कि उपग्रह अब अपने अंतिम कक्षा में है और यह अच्छी स्थिति में है। आने वाले दिनों में सी बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार के विभिन्न तत्वों की जांच की जाएगी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:28 PM
वैश्विक तेजी के बीच ताजा लिवाली के चलते खाद्य तेल मजबूत

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रूख के बीच मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर वनस्पति मिलो और फुटकर लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक तेजी-तिलहन बाजार में तेजी का रूख रहा और खाद्य तेलों में तेजी दर्ज की गयी। वही दूसरी और औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अखाद्य तेल बिकवाली दबाव में रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों से तेजी की खबरों के बीच मौजूदा शादी विवाह सीजन के मद्देनजर वनस्पति मिलो और फुटकर मांग बढने से थोक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई। मलेशियाई डेरिवेटिव एक्सचेंज में एक माह में पाम आयल में 2.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। मूंगफली मिल डिलीवरी तेल गुजरात और सरसों एक्सपेंलर तेल दादरी के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 11,600 रूपये और 8,400 रूपये क्विटंल बंद हुए। बिनौला मिल डिलीवरी तेल हरियाणा के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ 6,850 रूपये क्विटंल बंद हुए। जबकि तिल मिल डिलीवरी तेल के भाव मामूली उतार - चढाव के बाद सप्ताहांत में पूर्वस्तर 8,250 रूपये क्विटंल अपरिवर्तित बंद हुए। विदेशों में तेजी के बीच पामोलीन आरबीडी और पामोलीन काडंला तेल के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 8200 रूपये और 7850 रूपये क्विटंल बंद हुए। कच्चा पामतेल एक्स कांडला के भाव 50 रूपये चढकर 7,350 रूपये क्विटंल बंद हुए। सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी और सोयाबीन डिगम तेल के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 8100 रूपये 7,650 रूपये क्विटंल बंद हुए। अखाद्य तेल समूह में औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से अंरडी और नीम तेल के भाव 50 रूपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 8400: 8500 रूपये और 4400: 4,500 रूपये क्विटंल बंद हुए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:31 PM
वैश्विक संकेतों के बीच मांग बढने से सोना 29,540 रूपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर

नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की सख्त लिवाली के बीच समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार सोने के भाव एक बार फिर पांच माह के अंतराल के बाद 29,540 रूपये प्रति दस ग्राम की नयी उंचाई को छूं गये। हालाकि इस दौरान चांदी के भाव उतार-चढाव के बाद पूर्वस्तर 56,500 रूपये प्रति किलो अपरिवर्तित बंद हुए। कारोबारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर के कमजोर होने के कारण सोने में तेजी का रूख रहा । शादी - विवाह सीजन के कारण घरेलू बाजार में सोने में तेजीर के बल मिला। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले विदेशाी बाजारों में सोने के भाव 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1669 डालर प्रति औंस हो गये। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 29070 रूप्ये और 28,930 रूपये पर खुले और लगातार लिवाली के चलते 500 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 29,540 रूपये और 29,400 रूपये प्रति दस ग्राम की नयी उंचाठ्र पर बंद हुए। इसके पूर्व यह स्तर आठ दिसबंर को देखा गया था । गिन्नी के भाव भी 100 रूपये चढकर सप्ताहांत में 23,650 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव दिन प्रति दिन उतार - चढाव के बाद सप्ताहांत में पूर्वस्तर 56,500 रूपये प्रति किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 10,25 रूपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 55,875 रूपये किलो बंद हुए। मौजूदा शादी विवाह वालों की मांग बढनें से चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की तेजी के साथ सप्ताहांत में 65,000 : 66,000 रूपये प्रति सैकंडा बंद हुए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:47 PM
सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति दिये जाने की संभावना के चलते चीनी में उछाल

नई दिल्ली। सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति दिये जाने की संभावनाओं के बीच मौंसमी मांग बढने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक बाजार में चीनी की कीमतों में उछाल आया। बाजार सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति की संभावना के चलते फुटकर और थोक उपभोक्ताओं की मांग बढने से थोक बाजार में चीनी की कीमतों में तेजी आई। चीनी तैयार मिडियम और सैकिंड गे्रड के भाव क्रमश: 3100 से 3225 रूपये और 3050 से 3175 रूपये से बढकर सप्ताहांत में सप्ताहांत में क्रमश: 3125 से 3250 रूपये और 3100 से 3200 रूपये क्विंटल पर बंद हुए। मिल डिलीवरी मिजडियम और सैंकिड ग्रेड के भाव क्रमश: 2900 से 3100 रूपये और 2890 से 3075 रूपये से बढकर सप्ताहांत में क्रमश: 2925 से 3150 रूपये और 2900 से 3125 रूपये क्विंटल पर बंद हुए। मिल गेट चीनी किनौनी, असमोली, मवाना और तिताबी के भाव क्रमश: 3140 रूपये, 3090 रूपये, 3020 रूपये और 3010 रूपये से बढकर सप्ताहांत में क्रमश: 3160 रूपये, 3130 रूपये, 3070 रूपये और 3060 रूपये क्विंटल पर बंद हुए। बुढाना, दौराला, खतौली, मोरना और रामला के भाव क्रमश: 3050 रूपये, 3015 रूपये, 3000 रूपये, 2950 रूपये और 2940 रूपये से बढकर सप्ताहांत में क्रमश: 3060 रूपये, 3080 रूपये, 3075 रूपये, 2990 रूपये, 2980 रूपये क्विंटल पर बंद हुए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 03:53 PM
सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढ़ने से चुनिंदा जिन्स मजबूत

नई दिल्ली। आवक की तुलना में फुटकर मांग बढने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में चुनिंदा जिन्सों में तेजी दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच फुटकर मांग बढने से थोक बाजार में चुनिंदा जिन्सों में तेजी आई। चना, दाल चना स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव क्रमश: 3500 से 4200 रुपए, 4200 से 4300 रुपए और 4350 से 4450 रुपए से बढकर सप्ताहांत में क्रमश: 3600 से 4250 रुपए, 4300 से 4400 रुपए और 4450 से 4550 रुपए क्विंटल पर बंद हुए। लोभिया के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ 4150 से 4650 रुपए क्विंटल पर बंद हुए। सप्ताह के अधिकांश भाग में स्थिर रहने के बाद लिवाली का ताजा समर्थन मिलने से काबली चना के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 5600 से 8100 रुपए क्विंटल पर बंद हुए। मसूर छोटा और मोटा के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 3200 रुपए, 3500 रुपए और 3350 से 3600 रुपए क्विंटल पर बंद हुए। दाल स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ्ज्ञ सप्ताहांत में क्रमश: 3950 से 4050 रुपए और 3900 से 4100 रुपए क्विंटल पर बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते राजमा चित्रा के भाव मामूली उतार-चढाव के बाद सप्ताहांत में पूर्वस्तर 6500 से 7800 रुपए क्विंटल पर अपरिवर्तित बंद हुए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 05:57 PM
मिस्र में अलबरदेई ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी

काहिरा। अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु ऊ र्जा एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अलबरदेई ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है जिसके बारे में उनका कहना है कि वे मिस्र के क्रांतिकारियों को एक मंच सुलभ कराएगी। अलबरदेई ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। नई पार्टी का नाम ‘ कांस्टीट्यूसन पार्टी ’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि नई पार्टी से वे लोग जुड़ेंगे जो पिछले साल जनवरी में चली बदलाव की बयार के बाद से हाशिए पर कर दिए गए हैं। अलबरदेई उन लोगों में माने जाते हैं जिन्होंने हुस्नी मुबारक के पतन के लिए जिम्मेदार बदलाव की बयार में जान डाली। उन्होंने कहा कि कुछ साल में उनकी पार्टी देश की अग्रणी पार्टी बन जाएगी। नोबेल पुरस्कार विजेता अलबरदेई ने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद मिस्रवासियों को एक जुटकर क्रांति की मांगों को हासिल करना है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:29 PM
गिलानी के प्रधानमंत्री बने रहने के विरोध में याचिकाएं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिनमें अदालत की अवमानना के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पद पर बने रहने को चुनौती दी गई है। लाहौर हाई कोर्ट में शनिवार को दाखिल याचिकाओं में गिलानी को यह स्पष्टीकरण देने के लिए कहने का अनुरोध किया गया है कि वह खुद को दोषी ठहराए जाने के बाद कौन से कानून के तहत इस पद पर बने रहने का दावा करते हैं। यह याचिकाएं शाहिद नसीम गोंदाल और राणा इलामुद्दीन गाजी ने दायर की हैं जो ऐसे मुद्दों को अदालत में उठाने के लिए जाने जाते हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील ए के डोगर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने में नाकाम रहने के लिए गिलानी को दोषी ठहराया और सजा सुनाई। डोगर जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के भी वकील हैं। उन्होंने तर्क दिया कि दोषी ठहराए जाने के बाद गिलानी प्रधानमंत्री के पद पर नहीं बने रह सकते। डोगर ने हाई कोर्ट से गिलानी को पद पर बने रहने से रोकने का आदेश देने का अनुरोध किया। एक अन्य घटनाक्रम में गिलानी को सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अजहर सिद्दिकी का कानूनी नोटिस मिला है। इसमें कहा गया है कि उनका पद पर बने रहना संविधान का उल्लंघन है। नोटिस के अनुसार गिलानी को पद छोड़ देना चाहिए अन्यथा सिद्दिकी इस मुद्दे पर अदालतों का दरवाजा खटखटाएंगे। सिद्दिकी ने कहा कि उन्होंने नेशनल असेंबली के स्पीकर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अटार्नी जनरल तथा सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को नोटिस की प्रतियां भेजी हैं। अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद गिलानी ने कहा था कि वह नेशनल असेंबली के स्पीकर द्वारा ही अयोग्य घोषित किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:30 PM
लंबे समय तक कब्जे से देखभाल करने वाले की नहीं हो जाती जमीन : न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि लंबे समय तक किसी की जमीन का इस्तेमाल करने से इसकी देखभाल करने वाले या एजेंट को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि संपत्ति पर मालिकाना हक उसी का हो गया। न्यायमूर्ति दलवीर भंड़ारी और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने कहा कि संपत्ति की देखभाल के लिए रखे गए चौकीदार, केयरटेकर या नौकर लंबे समय तक अपने कब्जे के चलते कभी मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकते। चौकीदार, केयरटेकर या नौकर का यह दायित्व है कि मांग किए जाने पर वह तत्काल कब्जा सौंप दे। पीठ ने एक चौकीदार के आग्रह को खारिज कर दिया जो इस आधार पर एक प्लॉट के स्वामित्व का दावा कर रहा था कि उसका परिवार संपत्ति की दो पीढ़ियों से देखभाल कर रहा है। इसने कहा कि चौकीदार, केयरटेकर या एजेंट मालिक की संपत्ति की केवल मालिक की ही ओर से देखभाल करता है। अगर वह वहां लंबे समय से रह रहा है या लंबे समय से उसका कब्जा है तो इससे उसे संपत्ति का कोई अधिकार उसे नहीं मिल जाता। शीर्ष अदालत ने जमीन पर मालिकाना हक का दावा करने के लिए चौकीदार पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। पीठ ने कहा कि अदालतें चौकीदार, केयरटेकर या नौकर के कब्जे को उचित नहीं ठहरा सकतीं जिसे परिसर में सिर्फ इसकी देखभाल के लिए रहने की अनुमति दी गई थी। इसने कहा कि इस मामले में हम भारी जुर्माना लगाते और क्षतिपूर्ति का आदेश देते, लेकिन इस तथ्य को देखते हुए कि अपीलकर्ता चौकीदार है और वह अत्यधिक वित्तीय भार सहन नहीं कर सकता, हम 25 हजार रुपए का मामूली सा जुर्माना लगाकर अपील को खारिज करते हैं, जुर्माना दो महीने की अवधि में चुकाना होगा और हम अपीलकर्ता को निर्देश देते हैं कि वह दो महीने में परिसर खाली कर दे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:30 PM
‘प्यार की आड़’ में बदनीयत रखने वाले ‘अपनों’ को दंडित करने को विधेयक

नई दिल्ली। परिवार के बच्चों या महिलाओं को कौटुम्बिक व्याभिचार से बचाने के लिए लोकसभा में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया है जिसमें प्यार से सहलाने, कामुक टिप्पणी करने और कामुक रूप से थपकी देने जैसी सगे संबंधियों द्वारा अंजाम दी जाने वाली गतिविधियों को अपराध माना जाएगा। सदन में पिछले दिनों पेश गैर सरकारी ‘अगम्यागमन अपराध विधेयक 2012’ के कारणों और उद्देश्यों में इस बात पर बेहद अफसोस जताया गया है कि आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद देश में कौटुम्बिक व्याभिचार को दंडित करने के लिए कोई कानून नहीं है। यह एक ऐसा अपराध है जिसे परिवार के लोगों और करीबी सगे संबंधियों द्वारा प्यार की आड़ में अंजाम दिया जाता है लेकिन इसकी कोई परिभाषा तय नहीं की गई है और न ही ऐसे अपराधियों के लिए किसी प्रकार के दंड़ का प्रावधान है। विधेयक में कहा गया है कि कानून के अभाव में कौटुम्बिक व्याभिचार की घटनाओं को बलात्कार के रूप में समझा जाता है और यदि यह किसी बालक के साथ अनुचित व्यवहार से संबंधित है तो यह भारतीय दंड़ संहिता की धारा 377 में आता है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मुंबई की एक अदालत ने अपनी बेटी का बलात्कार करने वाले एक पिता को इसलिए आरोपों से मुक्त कर दिया था क्योंकि उसके अपराध की जघन्यता को हमारे देश में दंड़योग्य पृथक अपराध के रूप में नहीं माना गया। इस गैर सरकारी विधेयक में कहा गया है कि भारत में कौटुम्बिक व्यभिचार से संबंधित अधिकांश मामलों के बारे में रिपोर्ट नहीं की जाती क्योंकि परिवार को प्राय: पवित्र ही माना जाता है और बालक के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना होने की स्थिति में उस पर विश्वास नहीं किया जाता तथा उसे नकार दिया जाता है। विधेयक के कारणों और उद्देश्यों में यह भी कहा गया है कि कौटुम्बिक व्यभिचार हमारे समाज में विद्यमान है लेकिन समाज उसे स्वीकार नहीं करता । इसके ठीक विपरीत कई विकसित देशों में कौटुम्बिक व्यभिचार को संगीन अपराध माना जाता है। ब्रिटेन में 1908 से ही कौटुम्बिक व्यभिचार के लिए कानून है और वहां इसके तहत 14 वर्ष की सजा का प्रावधान है। इसी प्रकार कनाडा, जर्मनी, हंगरी, आयरलैंड, इसराइल , इटली, नीदरलैंड, अमेरिका तथा ब्राजील समेत कई देशों में इस प्रकार का कानून है। विधेयक में आगे कहा गया है कि ऐसा बच्चा जो अपने परिचित या पारिवारिक सदस्यों के हाथों व्यभिचार का शिकार होता है, उसकी वेदना और मानसिक आघात को पूरी तरह से समझना कठिन है। बच्चा संपूर्ण जीवन इस कलंक को झेलता है। इसलिए हमारे समाज में कौटुम्बिक व्यभिचार का मुकाबला करने के लिए अलग से कड़ा कानून बनाया जाए।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:31 PM
तकनीकी संस्थाओं ने पाठ्यक्रम बंद करने के लिए अनुमति मांगी

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देश भर में 143 तकनीकी संस्थाओं ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) को आवेदन देकर अपने पेशेवर पाठ्यक्रम बंद करने की अनुमति मांगी है क्योंकि उनके इंजीनियरिंग और प्रबंधन पाठ्यक्रमों में छात्रों की अपेक्षित संख्या नहीं थी। एआईसीटीई के अनुसार उसे 14 राज्यों से 143 संस्थानों ने अपने कार्यक्रम बंद करने के लिए ऐसे आवेदन किए हैं। परिषद को आंध्र प्रदेश के 56 संस्थानों से आवेदन मिले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के दो एवं कर्नाटक के पांच संस्थानों ने भी अपने पेशेवर पाठ्यकम बंद करने के लिए अनुमति मांगी है। तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए ये तीनों राज्य छात्रों के पसंदीदा गंतव्य हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पाठ्यक्रम बंद करने के लिए आवेदन इस बात का संकेत है कि तकनीकी शिक्षा के लिए सीटों की संख्या छात्रों की संख्या की तुलना में काफी अधिक है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 3500 से अधिक प्रबंधन कॉलेज और 4000 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। एआईसीटीई केअनुसार राजस्थान के 18, उत्तर प्रदेश के 17, गुजरात के13, मध्य प्रदेश के पांच संस्थानों ने पाठ्यक्रम बंद करने के लिए आवेदन किए हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:32 PM
अल्पसंख्यक तमिलों को अधिकारसंपन्न बनाने के लिए भारत से हस्तक्षेप करने की मांग

नई दिल्ली। श्रीलंका का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्र्रेसी सांसदों ने मांग की है कि वहां विभिन्न दलों के साथ बातचीत के बाद संविधान का ऐतिहासिक 13वां संशोधन लागू कर अल्पसंख्यक तमिलों को राजनीतिक रूप से अधिकारसंपन्न बनाने की खातिर भारत हस्तक्षेप करे। तमिलनाडु से कांग्रेस के चार सांसदों ने यह भी मांग की कि भारत श्रीलंका को सुलह सम्बंधी आयोग (एलएलआरसी) के सुझावों को समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहे। राज्यसभा के सदस्य ई एम एस नचियप्पन, लोकसभा के सदस्यों एम कृष्णस्वामी, एन एस वी चित्तन और माणिक टैगोर ने वहां से लौटकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में इन मांगों का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में कहा कि राजीव गांधी के प्रयासों पर हुए श्रीलंका के संविधान के 13वें संशोधन को लागू करना बेहद आवश्यक है ताकि तमिलों में अपने मातृभूमि को लौटने के लिए विश्वास बहाल हो सके। इस क्रम में टीएनए और अन्य राजनीतिक दलों से बातचीत करने का भी सुझाव दिया गया है। इस संशोधन में तमिल बहुल उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में अधिकारों के विकेंद्रीकरण की बात की गई है। पत्र में उन्होंने कहा कि श्रीलंका को एलएलआरसी आयोग की सिफारिशों को तय समयसीमा में लागू करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। सांसदों ने कहा कि सेना के स्थान पर पुलिस तैनात कर श्रीलंका सरकार को विश्व को यह संदेश देना चाहिए कि सामान्य स्थिति बहाल हो रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापित तमिल नागरिकों और भारत आए शरणार्थियों को अपने घरों को वापस लौटने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उपजाऊ भूमि और मछुआरों के गांवों को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है। पत्र में कहा गया कि संपत्ति उनके मूल मालिकों को सौंप दी जानी चाहिए ताकि वे देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकें। सांसदों ने यह सिफारिश भी की है कि विधवाओं, मानसिक रूप से अशक्त बच्चों तथा अशक्त लोगों एवं बच्चों के लिए पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि भारत के मानव संसाधन विकास विभाग को तमिलनाडु सरकार के सहयोग से स्कूलों के लिए अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित के शिक्षक भेजने चाहिए क्योंकि वहां उनकी जरूरत है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:32 PM
प्रशासनिक सजा लचीली होनी चाहिए : मेदवेदेव

मास्को। रूस के राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि देश में मानवाधिकार की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर कानूनी उल्लंघन के लिए प्रशासनिक सजा में नरमी बरती जानी चाहिए। काउंसिल फार द सिविल सोसाइटी एण्ड ह्यूमन राइट्स की बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही। मेदवेदेव ने शनिवार को कहा कि जहां तक एकत्रित होने की स्वतंत्रता के कानून का सवाल है, कानून हमेशा स्थिर नहीं रह सकता, इसमें बदलाव होना चाहिए। सवाल है कि इसकी ठीक ढंग से यह कैसे लागू होगा। उन्होंने कहा कि देश में मानवाधिकार गतिविधियों को लेकर बढ़ते स्तरों के बारे में मेरा मानना है कि इस सजा के दुरूपयोग और अनदेखी के लिए प्रशासनिक सजा पहले की तुलना में लचीली होना चाहिए। एक सौ रुबल या 15 दिन की जेल की सजा अजीब है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:33 PM
न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य है फिल्म ‘जानी एलएलबी’ : सुभाष कपूर

नई दिल्ली। फिल्म ‘फंस गये रे ओबामा’ से चर्चा में आए निर्देशक सुभाष कपूर अपनी नई फिल्म ‘जानी एलएलबी’ को अंतिम रूप देने में लगे हैं जिसकी कहानी हमारी न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य करती है। सुभाष कपूर ने बताया कि यह फिल्म हमारी न्याय व्यवस्था पर एक व्यंग्य है। फिल्म के अगस्त-सितंबर तक रिलीज होने की संभावना है। वर्ष 2010 में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘फंस गए रे ओबामा’ में आर्थिक मंदी के दौर में गुंडागर्दी और अपराध की दुनिया पर हुए इसके असर के बारे में एक चुटकीला व्यंग्य किया गया था। उस फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था। कपूर का मानना है कि रजत कपूर, संजय मिश्रा, नेहा धूपिया जैसे सितारों को लेकर बनाई गई इस फिल्म ने उन्हें मुम्बई की फिल्मी दुनिया में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। सुभाष कपूर ने बताया कि ‘जानी एलएलबी’ की शूटिंग महाराष्ट्र के सतारा क्षेत्र और दिल्ली में की गई हैऔर इसके कलाकारों में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, अमृता राव व सौरभ शुक्ला इत्यादि हैं। कपूर ने कहा कि यह फिल्म एक वास्तविक, मनोरंजक और व्यंग्य प्रधान फिल्म है जो पूरी न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य करती है। वर्ष 2007 में मुंबई आने से पहले सुभाष कपूर मूलत: पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे और ‘होम टीवी’ पर समसामयिक कार्यक्रम बनाते थे। उसके बाद उन्होंने टीवीआई के साथ तीन साल तक काम किया। दो तीन और जगहों पर दो-दो महीने काम करने के बाद उन्होंने सीधे मुम्बई का रु ख किया। मुम्बई जाने की प्रेरणा के बारे में उन्होंने कहा कि टीवीआई में पत्रकारिता के दिनों में मैंने प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर के लिए एक लघु फिल्म ‘रामलीला’ बनाई थी जिसे कई सारे अवार्ड मिले थे और उस फिल्म को लेकर तमाम लोगों की जो प्रतिक्रिया मिली, उसने मुझे मुंबई जाकर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुंबई जाने के लिए न तो उन्होंने एफटीआईआई से पढ़ाई की न ही मुंबई में किसी के सहायक-निर्देशक बने। मुम्बई में वर्ष 2007 में उन्होंने संजय सूरी को लेकर अपनी पहली फिल्म ‘‘सलाम इंडिया’’ बनाई जो अधिक चर्चा में नहीं रही लेकिन काफी लोगों ने उनके प्रयास को सराहा। मूलत: व्यंग्य के क्षेत्र में रु चि रखने वाले कपूर में कहा कि आगे भी वह दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिनमें से एक ‘फंस गए रे बाबा’ है जो आज के समाज में बढ़ते धर्म के व्यापार और नए-नए उभरते बाबाओं पर कटाक्ष करती है। इसके अलावा एक और स्क्रिप्ट ‘जंतर-मंतर’ पर वह काम कर रहे हैं जो राजनीतिक व्यंग्य है। उन्होंने कहा कि अगले दो ढाई महीने में स्क्र्रिप्ट का काम पूरा हो जाएगा और जल्द ही ये फिल्में शुरू की जाएंगी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:33 PM
लोकायुक्त ने शिष्टाचार संबंधी फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली के लोकायुक्त न्यायमूर्ति मनमोहन सरीन दिल्ली सरकार के उस फैसले से सहमत नहीं हैं जिसमें सरकारी समारोहों में शिष्टाचार के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री से वरीयता दिए जाने की बात को खारिज कर दिया गया है। लोकायुक्त कार्यालय ने दिल्ली सरकार को भेजे एक पत्र में इस मुद्दे पर फिर से विचार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वरीयता क्रम के अनुसार सरकारी कार्यक्रमों में उपराज्यपाल के बाद तथा मुख्यमंत्री के पहले उन्हें वरीयता दी जानी चाहिए। लोकायुक्त ने इस आधार पर फैसले की समीक्षा करने की मांग की है कि दिल्ली सरकार गृह मंत्रालय द्वारा 2005 में जारी वरीयता संबंधी आदेश (वारंट आफ प्रिसिडेंस) की प्रति मुहैया कराने में नाकाम रही। न्यायमूर्ति सरीन ने पिछले साल अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया था कि सरकारी कार्यक्रमों में अक्सर लोकायुक्त के साथ शिष्टाचार व्यवहार संबंधी वरीयता का पालन नहीं किया जाता। पत्र में उन्होंने कहा कि वरीयता संबंधी क्रम के अनुसार लोकायुक्त को किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समान सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने 1979 में राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी वरीयता क्रम का जिक्र किया था। लोकायुक्त कार्यालय ने वरीयता क्रम का जिक्र करते हुए कहा था कि केंद्रशासित प्रदेश में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 14वें स्थान पर रखा गया है जो मुख्यमंत्री से एक स्थान ऊपर है। इस सूची में उपराज्यपाल को 11वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोकायुक्त को उपराज्यपाल से नीचे तथा मुख्यमंत्री से ऊपर रखने में असमर्थता जताते हुए गृह मंत्रालय द्वारा 268 अक्टूबर 2005 को जारी आदेश का जिक्र किया था। लोकायुक्त कार्यालय ने पिछले हफ्ते भेजे पत्र में एक बार फिर दलील दी कि अगर मौजूदा लोकायुक्त पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं तो लोकायुक्त और उपलोकायुक्त कानून 1995 के अनुसार उनकी सेवा और अन्य शर्तें किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अनुसार होगी। न्यायमूर्ति सरीन अप्रेल से अक्टूबर 2008 तक जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। यह पत्र आरटीआई आवेदन के तहत प्राप्त हुआ है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:34 PM
उच्च शिक्षण संस्थान में शिकायत तंत्र स्थापित करने की कवायद

नई दिल्ली। शिक्षा न्यायाधिकरण विधेयक पर संसदीय समिति की सिफारिशों के अनुरूप अब प्रबंध संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान समेत डीम्ड विश्वविद्यालयों एवं अन्य केंद्रीय संस्थाओं में प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य किया जाएगा। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि शिक्षा न्यायाधिकरण विधेयक पर संसद की स्थाई समिति की सिफारिश के आलोक में यह तय किया गया है। इसके तहत चिकित्सा को छोड़कर अन्य केंद्रीय तकनीकी शिक्षण संस्थान, डीम्ड विश्वविद्यालय एवं अन्य केंद्रीय संस्थाओं से प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी (ओम्बुड्समैन) नियुक्त करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी विधि क्षेत्र की विशेषज्ञता वाला होगा जो दाखिला लेने से इंकार करने, दाखिले में प्रतिभा को नजरंदाज किए जाने, संस्थान बदलने पर प्रमाणपत्र नहीं देने, फीस की रकम वापस नहीं करने और भेदभाव से जुड़े विषयों पर शिकायतों का निपटारा करेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय अगले शैक्षणिक सत्र से अमल में लाया जा सकता है। इसके तहत डीम्ड विश्वविद्यालय के संबंध में केंद्र सरकार तथा अन्य संस्थाओं के संबंध में संबद्धता प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय की ओर से प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी के लिए नामों की सूची तैयार की जाएगी। कॉलेज या अन्य उच्च शिक्षण संस्थान इनमें से एक नाम चुनेंगे। अधिकारी ने कहा कि यह उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिकायत निपटारा तंत्र स्थापित करने की कवायद है। इसका मकसद शिकायतों के प्रस्तावित शिक्षा न्यायाधिकरण के समक्ष जाने से पहले की उनको निपटना है ताकि न्यायाधिरण के समक्ष मामलों का अंबार नहीं लगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस विषय में उदाहरण है जहां स्कूलों के लिए ‘स्कूल न्यायाधिकरण’ बनाए गए हैं और इसके काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी का आदेश कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होगा लेकिन संस्थाओं को दर्जा प्रदान करने या दर्जे को उन्नत बनाने में मूल्यांकन के दौरान यह महत्वपूर्ण होगा। साथ ही अदालतों में इस अधिकारी के आदेश का संज्ञान लिया जाएगा। गौरतलब है कि देश में कॉलेजों की संख्या करीब 31 हजार है जिसमें से 7-8 हजार इंजीनियरिंग कॉलेज, 10 हजार शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज, 7 हजार सामान्य कॉलेज, एक हजार विधि कॉलेज, 400 चिकित्सा कॉलेज शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:34 PM
भारत में छरहरी काया मिल ही गई अमेरिकी युवक को

नई दिल्ली। हो सकता है कि आपको यह सुन कर अजीब लगे लेकिन भारत आए एक अमेरिकी युवक ने एक साल में अपना 80 किलो वजन घटाया और फिर ढीली पड़ी त्वचा में कसाव लाने के लिए उसने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद ली। आखिरकार इस युवक को छरहरी काया मिल ही गई। टैक्सास के नाइक गेरा (25) का अब मूल मंत्र है कि भूखे रहने से भी मेरा वजन कम नहीं हुआ। जंक फूड से दूर रहना मददगार साबित हुआ। हाल ही में उसकी सर गंगाराम अस्पताल में कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है। गेरा का वजन 175 किग्रा था। जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन छोड़ कर गेरा ने बिल्कुल सीधा-सादा भोजन लेना शुरू किया। उसकी यह कोशिश रंग लाई और करीब एक साल में उसका वजन 80 किग्रा कम हो गया। उन्होंने बताया कि मैं नियमित रूप से सुबह और शाम एक-एक घंटे व्यायाम करता था। इसके साथ ही नियमित अंतराल में थोड़ा-थोड़ा खाता था। कई युवा वजन कम करने के लिए ऐसा ही करते हैं। सॉफ्ट ड्रिंक्स लेने के बजाय मैं खूब पानी पीता हूं। अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के कन्सल्टेंट डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि त्वचा को कसने के लिए उसकी सर्जरी की गई। बहुत ज्यादा वजन घटाने की वजह से उसकी त्वचा ढीली पड़ गई थी। डॉ. कुमार ने बताया कि जब मैंने उसकी तस्वीर देखी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। वह किसी हैवीवेट पहलवान से कम नहीं लगता था। लेकिन घर पर उसने अपनी आहार तालिका का पूरी तरह पालन किया और व्यायाम किया। एक साल में उसने बहुत वजन घटाया। अत्यधिक वजन होने की वजह से गेरा को मधुमेह होने का खतरा था। उसने बताया कि मुझे उच्च रक्तचाप की शिकायत हो गई थी और डॉक्टरों ने कहा था कि मुझे मधुमेह हो सकता है। केवल 25 साल की उम्र में मैं 35 साल का दिखाई देता था। मेरे कपड़े मुझे फिट नहीं होते थे। आत्मविश्वास कम हो जाने की वजह से मैं लोगों से मिलने-जुलने से बचता था। अस्पताल के चेयरमेन डॉ डी. एस. राणा ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और दुनिया के दूसरे देशों से नागरिक हमारे पास आते हैं। इसका कारण यहां बेहतर और किफायती इलाज होना है। गेरा भी इन मरीजों में से एक है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:35 PM
सचिन को राज्यसभा में भेजना कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक
भारत रत्न पर भी किया जाएगा विचार : जायसवाल

कानपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने को कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक बताते हुए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी ने सचिन को किसी फायदे के तहत सांसद नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि जहां तक उन्हें भारत रत्न देने का सवाल है, तो उस संबंध में विचार किया जा रहा है और उसके लिए अभी बहुत समय शेष है। कानपुर के सांसद जायसवाल रविवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने सचिन को राज्यसभा सदस्य पार्टी की जनता के बीच खराब होती स्थिति को देखते हुए बनाया है, तो उन्होंने कहा कि सचिन को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने के पीछे कोई भी राजनीति नहीं है, वह देश के एक महान खिलाड़ी है और उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर पार्टी ने उनका सम्मान किया है। इस मामले में चूंकि कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक मारा है इसलिए कुछ राजनीतिक दलों को यह बात हजम नहीं हो रही है और उनके पेट में दर्द होने लगा है। सचिन को सांसद बनाए जाने से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा पहुंचने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि सचिन को राज्यसभा में मनोनीत करने के पीछे पार्टी ने किसी फायदा या नुकसान के बारे में नहीं सोचा है, बल्कि देश की एक प्रतिभा को उसके कार्यों के लिए सम्मान दिया है। इसके लिए सभी लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने सचिन को यह सम्मान दिया है। केन्द्रीय मंत्री जायसवाल से पूछा गया कि सचिन को महाराष्ट्र चुनाव के ठीक पहले राज्यसभा में क्यों भेजा गया है तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ समय पहले उन्हें राज्यसभा में शामिल किया जाता तो मीडिया यह कहता कि उन्हें उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मददेनजर पार्टी में शामिल किया गया है और अगर कुछ समय बाद सांसद बनाया जाता तो आप ही लोग कहते कि सचिन को इसलिए राज्यसभा में भेजा गया है क्योंकि लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं और उसी के मददेनजर उन्हें सांसद बनाया गया है। एक अच्छे खिलाड़ी को उनके देश की प्रतिष्ठा बढ़ाए जाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है, इसमें मीडिया अथवा अन्य राजनीतिक दल राजनीति नहीं करें। उन्होंने कहा कि सचिन कोई कांग्रेस पार्टी में शामिल थोड़े ही हो गए हैं जो उनके आने के राजनीतिक फायदे या नुकसान के बारे में सोचा जाए अथवा यह देखा जाए कि इसका असर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा या नहीं । केन्द्रीय मंत्री जायसवाल से पूछा गया कि सचिन को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने के बजाए भारत रत्न सम्मान देना चाहिए तो इस पर उन्होंने कहा कि सचिन को भारत रत्न देने से मना कब किया गया है। जब उचित समय आएगा तब उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान होता है और इसके निर्णय का काम एक समिति के द्वारा किया जााता है। जब समिति सचिन को भारत रत्न देने का उचित समय देखेगी, उन्हें भारत रत्न दे दिया जाएगा। आप लोग थोड़ा धैर्य रखें।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:35 PM
जलवायु परिवर्तन के खतरे को दमदार जवाब दे सकता है ‘ड्यूरम’ गेहूं

इंदौर। भारत इस बार गेहूं की बम्पर फसल पर गर्व कर सकता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते देश में इस प्रमुख खाद्यान्न फसल की पैदावार पर आने वाले सालों में बड़ी गिरावट का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे के मद्देनजर सरकार की चिंताओं के बीच विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यप्रदेश की पारंपरिक ‘ड्यूरम’ (मालवी) गेहूं को बढ़ावा दिया जाना अब वक्त की जरूरत बन चुका है, क्योंकि यह प्रजाति आबोहवा में बदलाव के प्रभावों को झेलने में दूसरी किस्मों से ज्यादा सक्षम है। भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र (आईएआरआई) के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख डॉ. अखिलेशनंदन मिश्र ने बताया कि ड्यूरम गेहूं की आनुवांशिक संरचना कुछ इस तरह की होती है, जिससे यह प्रजाति जलवायु परिवर्तन के असर को दूसरी किस्मों के मुकाबले बेहतर तरीके से झेल सकती है। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वैज्ञानिक ऐसी ड्यूरम प्रजातियां विकसित कर रहे हैं, जो उच्च तापमान झेलने में सक्षम हों और कम पानी में ज्यादा पैदावार दे सकें। आईएआरआई के क्षेत्रीय केंद्र के मार्च में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के आला कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ने भी ‘ड्यूरम’ गेहूं की पुरजोर वकालत की थी। ‘हरित क्रांति के जनक’ ने जोर देकर कहा था कि आबोहवा में बदलाव के मौजूदा दौर में ड्यूरम गेहूं प्रजाति का ‘राष्ट्रीय महत्व’ है। इस प्रजाति को पंजाब और हरियाणा जैसे प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बहरहाल मध्यप्रदेश की परंपरागत पहचान से जुड़े और पोषक खूबियों से भरे ड्यूरम गेहूं की चमक इसके ‘गृह प्रदेश’ में ही फीकी पड़ती जा रही है। मौजूदा रबी सत्र में सूबे के कुल गेहूं रकबे में इस प्रजाति की हिस्सेदारी पिछली बार की तुलना में घटकर आधी रह गई है। मिश्र ने बताया कि मेरे अनुमान के मुताबिक इस रबी सत्र में प्रदेश में तकरीबन 45 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया गया। इस रकबे में ड्यूरम गेहूं की हिस्सेदारी केवल 10 फीसद है,जो पिछले सत्र में 20 फीसद थी। उन्होेंने सुझाया कि सरकार को ड्यूरम गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य गेहूं के मुकाबले ज्यादा तय करना चाहिए ड्यूरम गेहूं को बचाए रखने के लिए इसकी अनुबंध खेती को बढ़ावा देने की भी जरूरत है। इस सिलसिले में निजी क्षेत्र की खाद्य प्रसंस्करण कम्पनियों की मदद भी ली जा सकती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि ड्यूरम गेहंू में आयरन, जिंक, फाइबर, यैलो पिगमेंट और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व प्राकृतिक रूप से समाए होते हैं। अपनी विशिष्ट पोषक खूबियों के चलते ड्यूरम गेहूं कुपोषण से जंग में भी खासा मददगार साबित हो सकता है। ड्यूरम गेहूं को आम बोलचाल में ‘मालवी’ या ‘कठिया’ गेहूं कहा जाता है। यह सामान्य गेहूं से थोड़ा कड़ा होता है और सूजी, दलिया व पास्ता जैसे खाद्य पदार्थ तैयार करने के लिए आदर्श माना जाता है। गेहूं और दूसरे खाद्यान्नों की पैदावार पर जलवायु परिवर्तन के आसन्न खतरे से सरकार भी चिंतित है। कृषि मंत्री शरद पवार ने 27 अप्रेल को राज्यसभा में कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की जलवायु परिवर्तन नेटवर्क परियोजना (एनपीसीसी) के तहत किए गए अध्ययन बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन और तापमान में बढ़ोतरी से वर्ष 2020 में समय पर बोई जाने वाली गेहूं की फसल की उत्पादकता में करीब छह फीसदी की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि देर से बुवाई की स्थिति में अनुकूल उपाय नहीं किए जाने पर फसल की पैदावार में 18 फीसद की कमी आ सकती है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:36 PM
छोटे पर्दे का बड़ा असर

नई दिल्ली। पिछले दो दशकों मे टेलीविजन ने देश के सांस्कृतिक और सामाजिक परिदृश्य के साथ ही आर्थिक मोर्चे पर भी व्यापक प्रभाव छोड़ा है। डिस्कवरी चैनल का नया कार्यक्रम ‘इनसाइडर इंडियन टेलीविजन’ छोटे पर्दे की इन्हीं खूबियों पर प्रकाश डालेगा। देश में टेलीविजन के तेज विकास, इसके जोशीले, मजेदार और अनोखे कार्यक्रमों के कारण इसके दर्शकों की बढ़ती संख्या के साथ ही करोड़ों रुपए खर्च करने वाले विज्ञापनों की भी बाढ़ आ गई है। विज्ञापनों के लिए समय पाने का मुकाबला बढ़ा है जिससे राजस्व कमाने और रेटिंग बढ़ाने की होड़ भी तेज हुई है। चाहे फिल्म चैनल हो या बच्चों के चैनल, चाहे समाचार हों या क्षेत्रीय कार्यक्रम, खेल हो या संगीत हो या मनोरंजन टेलीविजन को हर तरह के दर्शक मिले हैं। वर्ष 1990 में देश में सरकार के नियंत्रण वाले केवल दो चैनल हुआ करते थे लेकिन अब 800 से ज्यादा चैनल मौजूद हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। आज भारतीय टेलीविजन की पहुंच 14 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा घरों में है। डिस्कवरी चैनल का नया कार्यक्रम देश में टेलीविजन उद्योग के इस सफर को दिखा रहा है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:36 PM
कश्मीर पर कोई भी समाधान सभी को स्वीकार्य नहीं हो सकता : कसूरी

कोलकाता। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) द्वारा गठित कश्मीर पर कार्यबल के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का कोई संपूर्ण समाधान नहीं हो सकता जो सभी को स्वीकार्य हो। भारत-पाक संबंधों पर एक चर्चा में कसूरी ने कहा कि कोई भी ऐसा समाधान नहीं हो सकता जो कश्मीर और पाकिस्तान में सौ फीसदी लोगों को स्वीकार्य हो। कोई भी समाधान संपूर्ण नहीं हो सकता। पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच शांति वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान केवल राजनेता कर सकते हैं राजनीतिज्ञ नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ केवल अगले चुनाव के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध कोई विकल्प नहीं है। कसूरी ने कहा कि हमारे पास केवल यही रास्ता है कि गलतफहमी दूर की जाए और खुला संवाद स्थापित किया जाए । आगे केवल यही रास्ता है। वर्ष 2002 से 2007 के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री रहे कसूरी अब क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पीटीआई में हैं और कश्मीर विवाद को लेकर बने कार्यबल के प्रमुख हैं। दोनों देशों की अवाम के बीच संपर्क पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सीमा के दोनों तरफ ऐसी मजबूत लॉबी है जो मतभेद पैदा करने का प्रयास करती है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान मिसाइल होड़ के बारे में कसूरी ने कहा कि कभी-कभी भाईयों के बीच भी लड़ाई होती है। उन्होंने कहा कि लेकिन जीवन चलता रहता है। हो सकता है बाद में प्रतियोगिता कम हो। उन्होंने कोई भी निर्णय करने से पहले दोनों देशों के नेतृत्व से विचार करने को कहा। कसूरी ने कहा कि गांधी और जिन्ना दोनों भारत-पाकिस्तान के बीच दोस्ताना संबंध चाहते थे ठीक उसी तरह जैसे अमेरिका और कनाड़ा के बीच है। उन्होंने कहा कि लेकिन विभाजन और कश्मीर मुद्दे पर कड़वे अनुभवों के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका । उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को अपने रुख पर अड़े रहने की सलाह दी भले ही वे विपक्ष में रहें। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपना रुख कभी नहीं बदला। आतंकवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस खतरे से सर्वाधिक प्रभावित पाकिस्तान रहा है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:37 PM
न्यायाधीशों के खिलाफ शिकायतों के पत्रों को सार्वजनिक किया जाए: सीआईसी

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने कानून मंत्रालय को निर्देश दिया है कि न्यायाधीशों के खिलाफ शिकायतों के साथ उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों को भेजे गए पत्रों का खुलासा किया जाए। इस कदम के बाद उन न्यायाधीशों के नाम सामने आ सकते हैं जिनके खिलाफ शिकायतें हुई हैं। मंत्रालय ने पहले दावा किया था कि वह इसलिए शिकायतों की प्रति नहीं दे सकता क्योंकि इन शिकायतों को भारत के प्रधान न्यायाधीश तथा संंबंधित मामलों में उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को भेजा गया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मंत्रालय के अधिकारी इन शिकायतों का कोई रिकार्ड नहीं रखते। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग ने पाया कि पत्रों की उनकी मांग जायज है। आयोग ने आदेश दिया कि एक साल पहले की तारीख से इन पत्रों को दिया जाए। इस बाबत अधिकारियों से तीन साल तक रिकार्ड पर नजर रखने और आवेदक को इसे देने के लिए कहा गया है। सूचना आयुक्त सुषमा सिंह ने मंत्रालय को इस तरह से रिकार्ड रखने का निर्देश भी दिया कि आवेदकों के अनुरोध पर इन्हें दिया जा सके।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:37 PM
विकिरण विरोधी मिसाइल बना रहा है भारत

नई दिल्ली। अग्नि पांच परियोजना की सफलता के बाद भारत विकिरण विरोधी मिसाइल (एआरएम) बना रहा है जो दुश्मन के उन्नत चेतावनी प्रणाली को नष्ट कर प्रहार की क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) प्राथमिकता के आधार पर सर्वाधिक उन्नत मिसाइलों में शामिल एआरएम को विकसित करना चाहता है। डीआरडीएल को मिसाइल अनुसंधान में विशेषज्ञता हासिल है। ऐसे मिसाइलों को सुखोई लड़ाकू विमान एसयू-30 एमकेआई पर लगाया जा सकता है। भारत को ऐसे 140 लड़ाकू विमान रूस से मिल चुके है और अगले कुछ समय में सौ और विमान मिलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे मिसाइल इलेक्ट्रो मैग्नेटिक विकिरण और उत्पन्न तरंगों का पता लगाकर किसी रडार का पता लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये रडार के तरंगों से अलग होंगे और उसे नष्ट करने में सक्षम होंगे। अमेरिका जैसी बड़ी शक्तियां ऐसी मिसाइलों का फिलहाल प्रयोग कर रही हैं। अमेरिकी वायु सेना ने उच्च गति विकिरण रोधी मिसाइलों का प्रयोग एफ-4जी वाइल्ड वीसल (एचएआरएम) पर किया और बाद में विशेष एफ-16 विमानों को इससे लैस किया।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:38 PM
टेलीविजन के इतिहास को बयां करेगा नया टीवी शो

नई दिल्ली। भारतीय टेलीविजन के इतिहास और सालों के उसके सफर को ‘इनसाइड इंडियन टेलीविजन’ में दिखाया जाएगा। सुपरस्टार शाहरूख खान की रेड चिलिज इंटरटेंमेंट इस शो का निर्माण कर रही है। इसमें टेलीविजन की बढ़ती भूमिका के बारे में भी बताया जाएगा । रेड चिलिज टीवी डिविजन के प्रोडक्शन हेड समर खान ने कहा कि मैं टीवी के जमाने का हूं। मैंने 1984 में सेटेलाइट टीवी की शुरूआत के बाद पिछले 20 सालों में टीवी में बड़ा बदलाव देखा है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी इससे पहले टीवी के इतिहास को नहीं दिखाया और इसमें हम टीवी जगत के बीते दिनों को देखेंगे। खान ने कहा कि यह टेलीविजन की सफल कहानी को दिखाएगा और उसके वर्तमान परिदृश्य के बारे में गहरा विश्लेषण करेगा। शो का प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर होगा और इसमें शाहरूख खान, कमल हसन, अनुपम खेर, एकता कपूर, स्मृति ईरानी एवं सांक्षी तंवर दिखेंगे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:40 PM
प्रवासी भारतीय के टैबलॉयड को ब्रिटिश पुरस्कार

लंदन। ब्रिटेन के मैनचेस्टर से प्रकाशित टैबलॉयड पाक्षिक अखबार ‘एशियन लाइट’ ने ‘हाउ-डू’ पुरस्कारों के समाचार पत्र वर्ग में शीर्ष पुरस्कार अपने नाम किया है। इस टैबलॉयड को केरल मूल के अनासुधिन अजीज संपादित करते हैं। पुरस्कार समिति ने कहा कि एशियन लाइट ने प्रकाशनों की घटती प्रसार संख्या के चलन को गलत साबित किया है। समिति ने इस पाक्षिक की गुणवत्ता, रचनात्मकता और अपने पाठक वर्ग के मुताबिक सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए सराहना की। अजीज ने कहा कि इस पुरस्कार से उनकी संपादकीय टीम को और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:40 PM
सरकार ने भारत अमेरिका युद्धाभ्यास में भागीदारी का भारतीय वायुसेना का आग्रह ठुकराया

नई दिल्ली। सरकार ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय नौसैनिक युद्धाभ्यास मलाबार में भागीदारी का भारतीय वायुसेना का आग्रह हाल ही में ठुकरा दिया। दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच का यह युद्धाभ्यास इसी माह चेन्नई तट के निकट बंगाल की खाड़ी में संपन्न हुआ। नौसैनिक सूत्रों ने बिना ज्यादा ब्यौरा दिए बताया कि भारतीय वायुसेना पहले युद्धाभ्यास में शामिल थी, लेकिन बाद में सरकार ने फैसला किया कि वह इसमें नहीं हिस्सा लेगी। भारतीय वायुसेना युद्धाभ्यास के लिए अपने जगुआर विमान का नौवहन आक्रमण स्क्वाड्रन तैनात करना और परमाणु संचालित अमेरिकी विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन पर तैनात अमेरिकी नौसैनिक विमान के साथ युद्धाभ्यास में उसको परखना चाहती थी। अमेरिकी नौसेना ने यूएसएस कार्ल विन्सन के अलावा टाइकनडेरोगा वर्ग के निर्देशित मिसाइल क्रूजर यूएसएस बंकर हिल और आरले बुर्के वर्ग के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस हालसे ने भी हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस सतपुड़ा, विध्वंसक आईएनएस रणवीर और आईएनएस रणविजय और आईएनएस कुलिश के अलावा आईएनएस शक्ति ने हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:45 PM
सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति को प्रवासी भारतीय सम्मान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16050&stc=1&d=1335725082

सिंगापुर। सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एसआर नाथन को प्रतिष्ठित ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से नवाजा गया है। प्रवासी भारतीय मामलों के केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने शनिवार को एक समारोह में नाथन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया । प्रवासी भारतीय को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट याोगदान दिया हो। न्यूज एशिया चैनल की एक रिपोर्ट ने नाथन के हवाले से कहा कि यह पुरस्कार सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को पहचान मिलने का प्रतीक है। यह केवल मेरे लिए नहीं बल्कि भारतीय मूल के सभी सिांगापुर वासियों के लिए है। नाथन को पुरस्कार देने के लिए व्यालार रवि विशेष रूप से सिंगापुर गए थे। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार नाथन जनवरी में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने में असमर्थ थे इसलिए उस समय यह पुरस्कार नहीं ग्रहण कर पाए थे। 87 वर्षीय नाथन तमिल मूल के हैं। वह 1999 से 2011 तक सिंगापुर के छठे राष्ट्रपति रहे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत और सिंगापुर के बीच यह रिश्ता वक्त के साथ मजबूत होता रहेगा। हमारी सांस्कृतिक विरासत बहुत अहम है क्योंकि इसके बिना हम कुछ नहीं रहेंगे।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:46 PM
केन्या में गिरजाघर में ग्रेनेड हमले में एक की मौत

नैरोबी। केन्या की राजधानी के एक गिरजाघर में रविवार को ग्रेनेड से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम दस व्यक्ति घायल हो गए। इलाके के पुलिस के उप प्रमुख जोसेफ गिचांगी ने कहा कि ग्रेनेड नैरोबी के नागारा इलाके में स्थित गुड हाउस और मिराकल चर्च में फटा। विस्फोट के बाद दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने हमलावर को काबू में लाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शी कैनेडी वासिल्वा ने बताया कि हमने विस्फोट के बाद एक व्यक्ति को भागते देखा। हमने उसका पीछा किया तो उसने हमारी ओर पिस्तौल तान दी इसलिए हम लौट गए। पिछले साल अक्टूबर में सोमालिया में केन्या के सैनिक भेजे जाने के बाद से कई ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। नवीनतम हमले के बाद यहां अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी जारी की है कि नैरोबी में महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों और होटलों को निशाना बनाया जा सकता है। केन्या की पुलिस ने हमले के लिए अलकायदा से जुड़े अल शबाब गुट के उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। अल शबाब ने सोमालिया में केनियाई सैनिकों को भेजे जाने के बाद हमले की धमकी दी थी।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:46 PM
‘एक रैंक एक पेंशन’ सिद्धांत पर सहमत है केंद्र

लुधियाना। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने रविवार को यहां कहा कि पूर्व सैनिकों की मांग ‘वन रैंक वन पेंशन’ के पक्ष में रक्षा मंत्रालय भी है। पूर्व सैनिकों की एक रैली को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करने में 1300 करोड़ रुपए का खर्च है। उन्होंने कहा कि इसे समयबद्ध लागू नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसे निर्णय पर पहुंचने से पहले कई चरणों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार मांग पर सहमत है। जनरल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त और सेवारत सैन्य अधिकारियों के बीच खाई को भरने के लिए उन्होंने कई योजनाएं पेश कीं। मांग के समाधान के लिए दो वर्ष पहले उन्होंने सेना में ‘वेटरन प्रकोष्ठ’ का गठन किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि यह सेना का कर्तव्य है कि वह पूर्व सैनिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करे। उन्होंने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि आपको आपके अधिकार अवश्य मिलेंगे और इसके लिए कहने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सहकारी स्वास्थ्य योजना के तहत पंजाब में 20 और केंद्रों की जल्द ही स्थापना होगी। सेना प्रमुख ने कहा कि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट की पुरानी प्रणाली को बहाल करने के लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था क्योंकि वर्तमान प्रणाली से सैनिकों में संतोष नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना काम किया है। अब सरकार को काम करना है।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:47 PM
विदेशी दौरे रिश्तों को बनाने के लिए महत्वपूर्ण थे : प्रतिभा पाटिल

विशेष विमान से। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बड़ी संख्या में विदेश दौरों को लेकर हुई आलोचना को खारिज करते हुए कहा है कि वह अपनी मर्जी से बाहर नहीं गईं, बल्कि सरकार के आग्रह पर भारत के रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए ये यात्राएं कीं। सेशल्स और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने के बाद अपने साथ जा रहे संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रतिभा ने यह बात कही। बतौर राष्ट्रपति यह उनका आखिरी विदेश दौरा है। वह 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी कि मैं दो-तीन और देशों का दौरा करूं, लेकिन वक्त की कमी के कारण ऐसा संभव नहीं था। प्रतिभा ने कहा कि आज का दौर परस्पर निर्भरता का है और कोई भी देश अकेले नहीं चल सकता, बल्कि उसे दूसरों के साथ रिश्ते को बढ़ाना होगा। भारत के बड़े बहुमत से सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य चुने जाने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यही वजह है कि नए दोस्त बनाना और पुरानों के साथ रिश्तों को सुधारना बहुत जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि अब तक के अपने 22 देशों के दौरे के बारे में क्या कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि ये दौरे भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ती छवि को बढ़ावा देने और दूसरे देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए बेहद सफल रहे हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का यह बयान उस विवाद को लेकर भी महत्वपूर्ण है कि उनके विदेश दौरों पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च हुए। उन्होंने कहा कि उनका सेशेल्स दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि हिंद महासागर में दोनों देश समुद्री क्षेत्र को साझा करते हैं। प्रतिभा ने कहा कि सेशल्स उन समुद्री मार्गों से काफी निकट है, जहां से वैश्विक व्यापार होता है और इसलिए उस वक्त दोनों देशों के रिश्ते ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं, जब समुद्री लूट और आतंकवाद का खतरा है। भारत इस खतरे से निपटने में सेशल्स का सहयोग कर रहा है। उनके इस दौरे पर सेशल्स के साथ कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। राष्ट्रपति ने इस बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया। भारत से 22 साल बाद राष्ट्रपति स्तर की सेशल्स यात्रा हो रही है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सेशल्स हमारा नजदीकी दोस्त है। सेशल्स के बाद राष्ट्रपति दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका को एक नजदीकी रणनीतिक साझेदार के रूप में देखते हैं। हम सुरक्षा परिषद, जी-20, इब्सा, ब्रिक्स, आईओआर-एआरसी और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलकर काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:47 PM
दो दिवसीय यात्रा पर सेशल्स पहुंची राष्ट्रपति

विक्टोरिया(सेशल्स)। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का रविवार को अपनी दो देशों की यात्रा के तहत यहां पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बंधों को मजबूत करना है। माहे हवाई अड्डे पर प्रतिभा का उनके समकक्ष जेम्स एलिक्स मिशेल ने स्वागत किया। यह भारत के राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा पाटिल की संभवत: अंतिम यात्रा होगी जो 25 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। प्रतिभा सेशल्स में दो दिन रूकेंगी। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होगी। भारत के किसी राष्ट्रपति की हिंद महासागर में स्थित रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सेशल्स की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले राष्ट्रपति आर वेंकटरमन वर्ष 1989 में सेशल्स की यात्रा पर आए थे। सेशल्स में प्रतिभा मिशेल के साथ मुलाकात करेंगी। इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय सम्बंधों के विभिन्न पहलूओं और क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रपति नेशनल असेंबली के विशेष सत्र को सम्बोधित करेंगी जो इस यात्रा की जो मुख्य विशेषता है। प्रतिभा की दक्षिण अफ्रीका यात्रा इस बात का संकेत है कि नई दिल्ली के प्रिटोरिया के साथ सम्बंध प्रगाढ़ हो रहे हैं। राष्ट्रपति के साथ गया व्यावसायियों का दल इंडिया-साउथ अफ्रीका बिजनेस फोरम की बैठक को सम्बोधित करेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार वर्ष 2010-11 में 11 अरब डॉलर रहा जिसमें आयात सात अरब डॉलर और निर्यात चार अरब डॉलर था। इस व्यापार को वर्ष 2014 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रपति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और सांसद प्रभा ठाकुर और संजय शामरा धोत्रे शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
29-04-2012, 11:47 PM
संसद में भी नाम कमाएंगे सचिन : लता

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा नामांकन पर मचे बवाल को तूल नहीं देते हुए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा कि यह चैम्पियन क्रिकेटर अच्छा सांसद साबित होगा बशर्ते वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल सके। तेंदुलकर संसद के उच्च सदन के लिए मनोनीत होने वाले पहले सक्रिय खिलाड़ी हैं। उनके नामांकन पर हालांकि मिश्रित प्रतिक्रिया हुई है, लेकिन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी भारत रत्न लता ने इसका स्वागत किया है। लता ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि सचिन का नामांकन राज्यसभा के लिए हुआ है। वह इसके हकदार हैं, लेकिन पता नहीं क्रिकेट और संसद के बीच वह सामंजस्य कैसे बिठाएंगे। उन्होंने कहा कि सचिन काफी व्यस्त रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतना क्रिकेट होता है और ऐसे में राज्यसभा के सत्रों में रोज मौजूदगी दर्ज कराना मुश्किल होगा। यह सामंजस्य बिठाना उनके लिए काफी कठिन चुनौती होगी। वर्ष 1999 में राज्यसभा के लिए मनोनीत हुई लता ने अपने अनुभव को ‘ठीक ठाक’ बताते हुए कहा कि उनके लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल साबित हुआ था। इस 82 वर्षीय पार्श्वगायिका ने कहा कि मैं राज्यसभा बहुत कम जा पाई थी, क्योंकि मेरी रोज रिकार्डिंग रहती थी। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। मैंने पूरे कार्यकाल में संसद में एक शब्द भी नहीं बोला और आलोचना भी सुनी, लेकिन कुल मिलाकर मेरा अनुभव ठीक ठाक ही रहा। लता ने हालांकि कहा कि सचिन अच्छे सांसद साबित होंगे। सचिन समझदार हैं, होशियार और सज्जन हैं। उन्हें जो भी बात कहनी होगी, वह जरूर कहेंगे। मुझे यकीन है कि जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने नाम कमाया है, वह संसद में भी अच्छा नाम करेंगे। सचिन के नामांकन पर कुछ हलकों से हो रही आलोचना पर लता ने कहा कि हर बड़ी हस्ती को यह सब सहना पड़ता है। मुझसे किसी बहुत बड़े व्यक्ति ने कहा था कि लता जिस दिन तुम्हारी आलोचना बंद हो जाएगी, समझना तुम्हारा नाम खत्म हो गया। सचिन बहुत बड़े इंसान है और हर बड़े आदमी को आलोचना सहनी ही पड़ती है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:10 PM
भारतीय जीवनशैली से परिचित हुआ अमेरिकी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल

फरीदाबाद। स्टडी गु्रप आइसीएएफ डिफेंस नेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका से आये 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को गांव बादशाहपुर में भारतीय कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल मेजर जेएम लेपेसी और कर्नल सेरल स्मार्ट की अगुवाई में आया था। उनके साथ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल प्रगतिशील किसान धर्मपाल त्यागी के फार्म हाउस पर पहुंचा। वहां उन्होंने नई-नई तकनीकों से हो रही खेती के बारे में जानकारी ली। ये लोग फार्म हाउस पर बैंगन की विभिन्न किस्मों, भिंडी, ककड़ी व अन्य फसलों को देखकर काफी खुश थे। उन्होंने बैंगन की पैदावार के बारे में, उसपर दवाओं के छिड़काव, तैयार होने के बाद उन्हें सब्जी मंडियों में पहुंचाने आदि के बारे में विस्तार से जाना। प्रतिनिधिमंडल के साथ डा. संतोष कुमार, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के डा. जेपी शर्मा, वी. संगीता, डा आरआर वर्मन और मनजीत सिंह थे। प्रतिनिधिमंडल ने लगातार नीचे जा रहे भूजलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसी ही स्थिति कैलीफोर्निया में भी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत में मजदूरों की समस्या है उसी तरह उनके देश में भी समय पर मजदूर न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिलाएं हाथ वाली गेहूं की चक्की चलाकर बहुत खुश हुई। उन्होंने कहा कि उनके देश में ऐसी चक्की नहीं हैं। अमेरिकी महिलाओं ने हंडिया में दही डाल कर हाथ से छाछ बिलौ कर देखा। फिर अपने हाथ की बनी छाछ पी कर वे काफी खुश हुई।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:14 PM
मिसाइल और हथियार प्रणाली के निर्यात के काफी अवसर हैं : डीआरडीओ

हैदराबाद। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख वी. के. सारस्वत का कहना है कि भारत ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां से वह कुछ वर्षों बाद ‘मित्र’ देशों को मिसाइलों एवं हथियार प्रणालियों का निर्यात कर सकेगा। सारस्वत ने हालांकि कहा कि चूंकि उत्पादन की क्षमता सीमित है इसलिए पहले देश की सेना की जरूरतों को पूरा करना होगा। एक समारोह से इतर सारस्वत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी प्रौद्योगिकी और हथियार प्रणाली प्रतिस्पर्धात्मक है। निर्यात की प्रबल क्षमता है ... लेकिन पहले हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम संख्या और गुणवत्ता के मामले में सचमुच उत्पादन करने लगें।’’

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:15 PM
भाजपा ने चंद्रशेखर राव की आलोचना की

हैदराबाद। तेलंगाना मुद्दे पर टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के हमले से नाराज भाजपा ने आंध्र प्रदेश में भगवा पार्टी को निशाना बनाये जाने और सत्तारूढ कांग्रेस पार्टी के औचित्य पर सवाल खड़े किए। पार्टी नेता दत्तात्रेय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा अलग तेलंगाना मुद्दे का मजबूती से समर्थन कर रही है। हमने संसद में भी मुद्दे को उठाया है। लेकिन चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना नहीं देने वाली कांग्रेस की बजाय भाजपा को निशाना बनाने के लिए चुना। क्यों वह सोनिया गांधी पर चुप हैं।’’

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:17 PM
मिथुन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

कोलकाता। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक प्रसिद्ध व्यापारिक घराने की ओर से आज लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिथुन चक्रवर्ती को यह पश्चिम बंगाल के एम के नारायणन की ओर से प्रदान किया गया। पुरस्कार में एक स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये दिये गए। अभिनेता ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि वह स्वामी विवेकानंद की शिक्षा का समर्थन करते हैं और वह केवल मन जीतने में नहीं बल्कि दिल जीतने में विश्वास करते हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:37 PM
‘इंटरनेट, मोबाइल फोन आईपीएल विज्ञापनदाताओं के लिए नया मानक स्थापित करेगा’

नई दिल्ली। भले ही टीवी के दर्शकों के बीच आईपीएल मैचों को लेकर दिलचस्पी घटी है, पर इंटरनेट और मोबाइल फोन पर इन मैचों की बढती लोकप्रियता विज्ञापनदाताओं के लिए भविष्य में एक नया मानक स्थापित कर सकती है। फ्यूचर ब्रांड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष देसाई ने बताया, ‘भले ही टीवी पर इसकी रेटिंग घटी है, अन्य मीडिया पर इसे देखने वाले लोगों की तादाद बढी है। आईपीएल के साथ दिक्कत यह है कि यह बहुत महंगा प्लेटफार्म है।’ उद्योग अनुमान के मुताबिक, आईपीएल मैचों की प्रसारक सेटमैक्स 10 सेकेंड के स्पॉट के लिए करीब 5 लाख रुपये विज्ञापन शुल्क ले रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक वेबसाइटों व मोबाइल एप्लीकेशंस का संबंध है, यहां शुल्क आधार बहुत कम है इसलिए टीवी के मुकाबले इस पर आईपीएल देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत अधिक है। जेनिथआप्टिमीडिया के प्रबंधकीय साझीदार नवीन खेमका ने कहा, ‘आईपीएल की रेटिंग स्थिर हो गई है और इस साल यह विज्ञापनदाताओं की रुचि के संबंध में आईपीएल के भविष्य के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करने जा रहा है।’

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:39 PM
शारापोवा को खिताब

स्टुटगार्ट। रूसी टेनिस तारिका मारिया शारापोवा ने कल यहां स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीतकर फ्रेंच ओपन के लिये अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया। शारापोवा ने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को आसानी से 6-1, 6-4 से हराया। यह इस 25 वर्षीय खिलाड़ी के कैरियर का 25वां जबकि इस साल पहला खिताब है। इस रूसी खिलाड़ी ने इसके साथ ही अजारेंका से इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन और इंडियन वेल्स में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। उन्होंने केवल 84 मिनट में जीत दर्ज की जिसके लिये उन्हें एक लाख 15 हजार डालर और नयी पोर्श स्पोर्ट्स कार मिली। दुनिया में दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने जीत के बाद कहा, ‘यह मेरे लिये बड़ी जीत है। मैं पहली बार यह खेलने के लिये आयी और खिताब जीतकर खुश हूं। मैं फ्रेंच ओपन से काफी पहले यूरोप आ गयी हूं और यह मेरे कार्यक्रम के अनुकूल है। मैं मैड्रिड और रोम में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी।’ शारापोवा 27 मई से रोलां गैरां में होने वाले फे्रंच ओपन से पहले मैड्रिड और रोम में क्लेकोर्ट टूर्नामेंट शिरकत करेंगी।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:39 PM
नडाल ने सातवीं बार बार्सिलोना खिताब जीता

बार्सिलोना। क्लेकोर्ट के बादशाह राफेल नडाल ने कल यहां डेविड फेरर को कड़े मुकाबले में 7-6, 7-5 से हराकर सातवीं बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल की यह दो सप्ताह के अंदर दूसरी जीत है। उन्होंने एक सप्ताह पहले मोंटेकार्लो में शीर्ष रैंकिंग के नोवाक ड्यूकोविच को हराकर लगातार आठवां खिताब जीता था। इसके सात दिन बाद उन्होंने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी फेरर को हराने के लिये लगभग तीन घंटे का समय लिया और बार्सिलोना में नया रिकार्ड बनाया। नडाल और उनके मित्र फेरर के बीच रीयाल क्लब डि टेनिस में यह 2008 के बाद चौथा फाइनल था। इन सभी में नडाल ने बाजी मारी। नडाल ने कहा, ‘क्ले सत्र शुरू होने के बाद यह मेरा सबसे कड़ा मैच था। तब मैं भाग्यशाली था जब मैंने ब्रेक प्वाइंट बचाये। भाग्य मेरे पक्ष में था। दूसरे सेट में डेविड ने बहुत कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में भाग्य ने मेरा साथ दिया। मैं बहुत खुश हूं और उसके लिये मुझे खेद है। मुझे अब लगने लगा है कि क्ले पर मैं अच्छा खेल रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 01:43 PM
बोपन्ना शीर्ष दस से बाहर, सोमदेव भी फिसले

नई दिल्ली। रोहन बोपन्ना हाल के लचर प्रदर्शन के कारण एटीपी टेनिस युगल रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हो गये हैं जबकि सोमदेव देववर्मन एकल रैंकिंग में 38 स्थान नीचे फिसल गये हैं। लंदन ओलंपिक के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल बोपन्ना दो स्थान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गये हैं। उनके जोड़ीदार महेश भूपति पहले की तरह 15वें स्थान पर बने हुए हैं। लिएंडर पेस युगल में अब भी भारत के सर्वाधिक रैंकिंग के खिलाड़ी बने हुए हैं। पेस सातवें नंबर पर काबिज हैं। पेस चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक के साथ युगल टीम रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं। इस बीच एटीपी एकल रैंकिंग में सोमदेव 38 स्थान नीचे 235वें स्थान पर लुढक गये हैं। उधर महिलाओं की डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा एक पायदान उपर 180वें स्थान पर पहुंच गयी है। वह युगल में पहले की तरह आठवें स्थान पर बनी हुई हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:04 PM
आमिर का शो छह से

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का पहला टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ ऐसा पहला मनोरंजक कार्यक्रम होने जा रहा है जो कि 6 मई से एक निजी चैनल और दूरदर्शन दोनों पर दिखाया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले ‘सत्यमेव जयते’ को रविवार को सिर्फ निजी चैनल स्टार प्लस पर ही प्रसारित करने का विचार था लेकिन आमिर अपने शो के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक चाहते थे। इसलिए इस शो को स्टार प्लस के साथ-साथ दूरदर्शन पर भी प्रसारित करने के लिए प्रसार भारती से बात की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार है कि इस तरह का मनोरंजक कार्यक्रम एक ही समय पर दूरदर्शन के साथ-साथ एक निजी चैनल पर भी प्रसारित होगा। अभी तक ऐसा सिर्फ खेल कार्यक्रमों तक ही सीमित था। कार्यक्रम को तो ज्यादा बड़े दर्शक वर्ग के साथ-साथ ज्यादा प्रचार मिलेगा ही, इसके साथ ही प्रसार भारती को भी काफी आमदनी होगी। अधिकारी के अनुसार साधारणतया दूरदर्शन के लिए रविवार सुबह 11 बजे का स्लॉट कुछ खास नहीं होता लेकिन आमिर के शो का मतलब है कि लगभग एक करोड़ का राजस्व विज्ञापनों से मिल जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:04 PM
इरोज प्रदर्शित करेगा ‘फेरारी की सवारी’

नई दिल्ली। इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ का वितरण अधिकार हासिल कर लिया है। यह फिल्म सिनेमा घरों में 15 जून को प्रदर्शित होगी। चोपड़ा की वर्ष 2009 में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘३ इडिएट’ के बाद यह पहली सिनेमा है जो रिलीज होने वाली है। राजेश मपुस्कार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक युवा पिता की कहानी है जिसका एकमात्र प्रयास अपने दस वर्षीय प्रतिभाशाली बेटे का सपना साकार करना है। पिता की भूमिका में शरमन जोशी हैं। चोपड़ा ने बताया कि हमारे सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए किए गए प्रयास के तीन दशकों में मेरे लिए ‘फेरारी की सवारी’ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर फिल्म है। इस फिल्म में बोमन ईरानी और रितविक सहोर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के एक गीत में विद्या बालन भी दिखाई देंगी। इरोज के प्रबंध निदेशक सुनील लुला ने बताया कि हमने विधु विनोद चोपड़ा के साथ एक समझौता किया है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:05 PM
ढाका विमानपट्टी पर फिसला वायुसेना विमान

ढाका। थाई वायुसेना का एक जहाज यहां उतरते हुए विमानपट्टी पर फिसल गया। इस विमान पर सवार कुल 15 लोगों में से 3 यात्री घायल हो गए। इस घटना के कारण कुछ देर तक उड़ानें भी बाधित रहीं। नागरिक उड्डयन और विमान के अधिकारियों के अनुसार, थाई शाही वायु सेना का विमान सोमवार सुबह हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते हुए विमान पट्टी पर फिसल गया। इस घटना में विमान चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता ने रिपोर्टरों को बताया कि विमान ने तुरंत ही अपनी दिशा उस टैक्सी वे से बदल दी जिसका प्रयोग सिर्फ सैन्य विमानों की लैंडिंग के लिए किया जाता है। राज्य संचालित विमान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि एटीआर 72 नामक प्रशिक्षण विमान, जिसमें थाई शाही वायु सेना के 15 लोग सवार थे, हवाईअड्डे की विमानपट्टी से फिसल गया। इस दौरान कम से कम एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। किसी बड़ी दुर्घटना से आशंकित अग्निशमन की गाड़ियां तेजी से मौके पर पहुंचीं लेकिन नागरिक उड्डयन के एक अधिकारी के मुताबिक परेशानी भरी इस लैंडिंग में विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है न ही इंजनों में आग लगी है। उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि किसी तकनीकी खामी या फिर विमान चालक के कौशल में कमी के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। इस दुर्घटना के कारण सुबह साढेþ आठ बजे से लगातार 15 मिनट तक हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही बाधित हो गई। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हजरत शाहजलाल हवाईअड्डे पर उतरने वाला थाई शाही वायु सेना का प्रशिक्षण विमान अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा था।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:06 PM
नुपूर तलवार की जमानत अर्जी खारिज, जेल भेजा

गाजियाबाद। नोएडा के बहुचर्चित आरूषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड की आरोपी नूपुर तलवार की जमानत याचिका सोमवार को खारिज करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी नूपुर तलवार ने गाजियाबाद की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उन्हें सीबीआई ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें गाजियाबाद स्थित डासना जेल भेज गया। नूपुर के वकील विजय पाल राठी ने जमानत की अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि नूपुर तलवार चूंकि एक महिला है और कानून भी महिलाओं के साथ रियायत बरतता है, लिहाजा उसे जमानत दे दी जाए। सीबीआई के वकील एस. इस्लाम ने कोर्ट में बहस के दौरान कहा कि हत्या मामले में नुपूर को जमानत नहीं दी जा सकती। नुपूर तलवार केस से लगातार भागती रही है। सीबीआई ने उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या के आरोप का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि नुपूर इस मामले की शुरूआत से ही टाल-मटोल भरा रवैया अपनाती रही है। सीबीआई का कहना था कि नूपुर महिला तो है, लेकिन बेहद संगीन अपराध की आरोपी होने के कारण उनके साथ नरमी नहीं बरती जा सकती। आरूषि हत्याकांड की सुनवाई और उसपर नुपूर तलवार के आत्मसमर्पण के चलते गाजियाबाद कोर्ट परिसर में आज सुरक्षा तीन गुना बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने मीडियाकर्मियों को नोटिस बांटकर कोर्ट परिसर से दूर रहने की हिदायत दी। पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को आसपास खड़े होने की इजाजत नहीं दी। जिला कारागार अधीक्षक वीरेश राज ने कहा कि नुपूर तलवार को आम महिला कैदियों की तरह 13 नं. बैरक में रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:08 PM
म्यांमा में सुधारों को सराहा बान ने

नेप्यीदाव। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने म्यांमा के राष्ट्रपति से उच्चस्तरीय वार्ता के साथ राष्ट्र में परिवर्तन का समर्थन किया। म्यांमा के अपने तीन दिवसीय दौरे पर बान लोकतंत्र की मजबूती के लिए कदम उठाएंगे और वहां से गए हजारों शरणार्थियों की वापसी की अपील करेंगे। म्यांमा के राष्ट्रपति थीन सीन ने कहा कि मैं बान का म्यांमा के लोगों की तरफ से स्वागत करता हूं। बान अब राष्ट्र के विपक्ष की नेता और लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू की से भी मुलाकात करेंगे। पहले ‘बर्मा’ कहलाए जाने वाले म्यांमा में सैन्य शासन के खात्मे के बाद बान की यह पहली यात्रा है। पिछली बार जब 2009 में बान म्यांमा की यात्रा पर आए थे, तो तत्तकालीन जुंटा सरकार ने उन्हें नजरबंदी में कैद नेता सू की से मिलने नहीं दिया था। सू की को 2010 में नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था और हाल ही में उन्होंने ससंद में जगह बनाई है। बान और सू की की मुलाकात होनी है। संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि वह म्यांमा में 31 साल बाद होने वाली जनगणना को कराने में सहयोग करेगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:08 PM
शपथ विवाद सुलझा, संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगी सू की

यांगून। म्यांमा में विपक्ष की नेता आंग सान सू की ने कहा है कि वह अपनी पार्टी एनएलडी के अन्य सांसदों के साथ शपथ ग्रहण करके बुधवार को देश की संसद की कार्यवाही में पहली बार शिरकत करेंगी। सू की ने कहा कि एनएलडी और सेना समर्थित सरकार के बीच शपथ ग्रहण समारोह की भाषा को लेकर हुआ विवाद सुलझ गया है। उनके दल को उस शपथ पर आपत्ति थी, जिसमें देश की सेना द्वारा तैयार किए गए संविधान की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेनी होती है। सू की ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि यह विवाद किस तरह से सुलझा और क्या सेना ने शपथ भाषण में से विवादस्पद पंक्तियां हटाई या नहीं। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में हुए चुनाव में सू की की पार्टी को संसद की 44 में से 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। यह सू की के जीवन की पहली राजनीतिक पारी थी और इसमें उन्होंने काहमू संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज कराई थी। शपथ लेने पर हुए विवाद के बाद लोकतांत्रिक सुधार की इस प्रक्रिया के अधर में लटकने के आसार बन गए थे।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:10 PM
मैला ढोने पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, सरकार लाएगी विधेयक

नई दिल्ली। मैला ढोने का चलन रोकने के लिए सरकार एक विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। गोवा, सिक्किम, लक्षद्वीप और चंडीगढ़ में तो इस पर रोक लगाने में कामयाबी मिल गई है, लेकिन शेष राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में आज भी मैला ढोने का प्रचलन जारी है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने लोकसभा में सोमवार को बीबी पाटिल तथा अर्जुन राम मेघवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मार्च, 2012 में भारत के महापंजीयक द्वारा जारी हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग गणना, 2011 के आंकड़ों के मुताबिक गोवा, सिक्किम तथा केंद्रशासित प्रदेशों चंडीगढ़ व लक्षद्वीप को छोड़कर शेष सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में मनुष्य द्वारा मैला ढोने का चलन अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को समाप्त करने के लिए तथा मैला ढोने वालों का पुनर्वास करके वैकल्पिक व्यवसाय मुहैया कराने के लिए एक नया विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। विधेयक को यथासंभव जल्दी संसद में पेश किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:11 PM
स्ट्रॉस काह्न का पार्टी ने भी छोड़ा साथ

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी पर अपना सियासी कॅरियर बर्बाद करने का आरोप लगाकर राजनीतिक गलियारों में भारी उथल-पुथल खड़ी कर देने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न से अब खुद उन्हीं की सोशलिस्ट पार्टी ने किनारा कर लिया है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कराने की ओर अग्रसर सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार फ्रांसुआ होल्लांद ने एक फ्रांसीसी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्ट्रॉस काह्न की फ्रांस के राजनीतिक परिदृश्य में अब कोई भूमिका नहीं रह गई है और उन्हें राजनीति में दोबारा सक्रिय होने की चेष्टा छोड़ देनी चाहिए। स्ट्रॉस काह्न अगर यौन प्रकरण में फंसे नहीं होते, तो सोशलिस्ट पार्टी प्राइमरी चुनावों में उनके और होल्लांद के बीच कांटे की टक्कर होनी तय थी। सोशलिस्ट पार्टी द्वारा स्ट्रॉस काह्न के बहिष्कार का स्पष्ट अंदाजा उस समय मिला, जब इस सप्ताहांत पेरिस में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी से कई सोशलिस्ट नेता उस समय उठकर चले गए, जब उन्हें पता चला कि इसमें स्ट्रॉस काह्न को भी आमंत्रित किया गया है। होल्लांद की जीवनसाथी और सोशलिस्ट पार्टी की कद्दावर नेता मानी जाने वाली सेगोलीन होयाल भी इस पार्टी में अपनी बेटी के साथ पहुंची थी, लेकिन वहां से जाते वक्त उन्होंने कहा कि एक ऐसे शख्स की हम सूरत भी नहीं देखना चाहते, जो महिलाओं का कतई आदर नहीं करता हो और उनके अधिकारों के प्रति जिसकी कोई आस्था न हो। उल्लेखनीय है कि स्ट्रॉस काह्न ने ब्रिटिश दैनिक गार्जियन को दिए एक साक्षात्कार में सरकोजी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यौन प्रकरण मामले को एक बड़ा आकार देने में उन्हीं की भूमिका थी। उन्होंने सरकोजी को अपना राजनीतिक कॅरियर बर्बाद करने का जिम्मेदार ठहराया था।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:11 PM
महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी का मुद्दा रास में उठा

नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को जदयू के एक सदस्य ने महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुओं की लंदन में नीलाम किए जाने का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में जदयू के शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रसिद्ध उपन्यास ‘पहला गिरिमिटिया’ लिखने वाले साहित्यकार गिरिराज किशोर ने इस पूरे मामले से दुखी होकर अपना पद्म सम्मान लौटाने की घोषणा की है। गिरिराज किशोर ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। बाद में उन्होंने 11 अप्रेल को राष्ट्रपति को पत्र लिखा, लेकिन इस संदर्भ में कुछ नहीं किया, जबकि महात्मा गांधी की हत्या के समय उनके रक्त से सनी मिट्टी की 17 अप्रेल को दस हजार पाउंड में नीलामी हो गई। तिवारी ने कहा कि पूर्व में भी महात्मा गांधी के चरखे, चश्मे सहित उनकी कई चीजों की विदेशों में नीलामी की गई है। राष्ट्रपिता की स्मृतियों और अवशेषों से जुड़ा मामला होने के कारण पूरे देश की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं, सरकार को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि इस तरह के ऐतिहासिक महत्व के अवशेषों की नीलामी को रोका जा सके।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:13 PM
आज भी गांधीवादियों के दिल के करीब है ‘बापू का चरखा’
एक साल में बिक्री हुई तिगुना

अहमदाबाद। बापू की अजीम विरासत की निशानी ‘चरखा’ आज भी उनके चाहने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साबरमती आश्रम में बीते साल इसकी बिक्री तिगुना हो गई। अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ बगावत करने वाले राष्ट्रपिता ने आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के मकसद से ‘चरखा’ को महत्व दिया। इसके जरिए ही बापू ने ‘स्वदेशी’ आंदोलन के बारे में भारतवासियों को जागरूक किया था। साबरमती आश्रम के सचिव अमृत मोदी ने बताया कि यहां चरखा तीन अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है। लोग 100, 200 और 300 रुपए में अपनी पसंद का चरखा खरीद सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2010-11 में तीन लाख रुपए के चरखे बिके थे। 2011-12 में यह तिगुना होकर नौ लाख रुपए हो गया। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में चरखों की बिक्री में इतना ज्यादा उछाल कभी नहीं देखा। मोदी ने कहा कि ‘चरखे’ की बिक्री में उछाल की वजह यह है कि महात्मा गांधी को मानने वालों की संख्या दुनिया में बढ़ी है। आज के मुश्किल दौर में उनका अहिंसा और सच्चाई का संदेश अधिक प्रासंगिक हो गया है। गांधीवादी किशोरभाई गोहिल ‘हृदय कुंज’ में उस स्थान पर आने वालों के लिए चरखा चलाने का सत्र आयोजित करते हैं, जहां कभी बापू रहा करते थे। मोदी ने कहा कि गोहिल लोगों को यह बताते हैं कि चरखे से कैसे सूत काटा जाता है। यहां आने वालों को भी यह करने की इजाजत होती है। लोगों के लिए यह अनुभव अद्भुत होता है। बापू भी सुबह और शाम के वक्त चरखा चलाया करते थे। इससे खादी का वस्त्र बनाया जाता था। यह आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने की दिशा में चलने का एक बड़ा प्रयास था।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:13 PM
विजय दिवस के अवसर पर मास्को में परेड का अभ्यास

मास्को। द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर रूस की विजय की 67वीं सालगिरह के अवसर पर मास्को में एक सैन्य परेड निकाली जाएगी। परेड में 14,000 सैनिक, अधिकारी और करीब 100 वाहन हिस्सा लेंगे। इसके अलावा इस परेड में अन्य सैनिक साजो-सामान का भी प्रदर्शन किया जाएगा। पारंपरिक परेड के बाद लड़ाकू वाहनों की दो कतारे ‘ रेड स्क्वायर ’ में प्रवेश करेंगी और फिर ऐतिहासिक संग्रहालय से गुजरती हुई अपने दाहिनी दिशा में मास्कोवा नदी तट की ओर मुड़ जाएगी और वहां से खोदयांका मैदान पहुचेंगी। परेड़ के अभ्यास के कारण मास्कों की कुछ सड़कों का यातायात रोक दिया गया है। इससे पहले 26 अप्रेल को सेना ने परेड का अभ्यास किया गया था। इसके बाद तीन और छह मई को भी ऐसा ही अभ्यास प्रस्तावित है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:14 PM
ओमान में हर छठे दिन करता है एक भारतीय आत्महत्या

दुबई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओमान में हर छठे दिन एक भारतीय आत्महत्या करता है। टाइम्स आॅफ ओमान ने मस्कट स्थित भारतीय दूतावास से मिले आंकड़ों को आधार बनाते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल की शुरुआत से लेकर मध्य अप्रेल तक के समय में 23 भारतीयों ने देश के अलग अलग हिस्सों में आत्महत्या की। जनवरी और फरवरी दोनों में से प्रत्येक महीने में आठ भारतीयों ने आत्महत्या की, वहीं मार्च में चार लोगों ने अपनी जान ले ली। मध्य अप्रेल तक तीन लोगों ने आत्महत्या की। पिछले हफ्ते रूवी क्षेत्र में तीन बच्चों की मां, एक भारतीय महिला को उसके फ्लैट में छत से फांसी लगाकर लटका पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार 2010 में 50 भारतीयों ने आत्महत्या की, वहीं 2011 में इनकी संख्या बढ़कर 54 हो गई। मनोविज्ञानियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे चिंतनीय घटनाक्रम बताया है। मनोविज्ञानियों के अनुसार इन आत्महत्याओं का कारण वित्तीय समस्याएं या व्यक्तिगत मुद्दे जैसे अवसाद, पारस्परिक संघर्ष आदि हैं। कई भारतीय सामाजिक और आध्यात्मिक समूह इस तरह की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इंडियन सोशल क्लब वेलफेयर के सचिव पी एम जबीर ने कहा कि इनमें से कई लोग अपने घर परिवार और रिश्तेदार से दूर रहते हैं जिसकी वजह से वह एकाकीपन और तनाव से ग्रस्त हो जाते हैं। साथ ही घर की जिम्मदारी को लेकर उन पर वित्तीय दबाव भी होगा होगा। इस वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:18 PM
तत्कालीन गद्दाफी शासन के शीर्ष तेल अधिकारी घानम की मौत

वियना। उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के शासन में शीर्ष तेल उद्योग अधिकारी रहे शोकरी घानम की रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह 69 वर्ष के थे। पुलिस के अनुसार घानम की मौत की वजह प्राकृतिक कारण हैं। वियना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घानम का शव भारतीय समयानुसार रविवार को करीब सवा बारह बजे आस्ट्रिया में दानुब नदी से बरामद किया गया। वर्ष 2006 से लीबियाई नेशनल आॅयल कारपोरेशन एनओसी के अध्यक्ष रहे घानम ने गत वर्ष गद्दाफी के शासन के खिलाफ शुरु हुए विद्रोह के बाद देश छोड़ दिया था। बतौर एनओसी अध्यक्ष उन्होंने लीबिया की आॅयल पॉलिसी को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपेक की बैठकों में उन्होंने लीबिया की ओर से उच्च अधिकारी का प्रतिनिधित्व किया। लीबिया के अपेक प्रतिनिधिमण्डल के प्रमुख के तौर पर घानम ने कई बार वियना का दौरा किया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घानम की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। उनके शव पर किसी तरह हमले अथवा मारपीट के निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि घानम के शव का पोस्टमार्टम करके घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:18 PM
गफलत में जीने वाले इंसान है शरीफ

लाहौर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने विपक्षी नेता नवाज शरीफ को गफलत में जीने वाला इंसान करार देते हुए कहा है कि अदालती अवमानना के मामले में उन्हें दोषी करार दिए जाने को लेकर वह लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। गिलानी ने लाहौर में अपने आवास पर वकीलों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा कि शरीफ गफलत में हैं। मेरे मामले में अदालत के फैसले को लेकर भी वह आवाम में गफलत पैदा कर रहे हैं। बीते छह अप्रेल को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने अदालती अवमानना के मामले में दोषी करार दिया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर खोलने का आदेश का पालन नहीं करने को लेकर उन्हें अदालती अवमानना का दोषी करार दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से शरीफ और इमरान खान यह मांग करते रहे हैं कि गिलानी को पद छोड़ना चाहिए। वहीं गिलानी का कहना है कि संसद की ओर से उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के बाद ही वह पद छोड़ेंगे। गिलानी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएमएल-एन की ओर से प्रधानमंत्री को सत्ता से बेदखल करने के लिए चलाए जा रहे अभियान से गिलानी नाखुश हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:19 PM
अलकायदा सरगना जवाहिरी की तलाश में अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद अब अलकायदा के नए सरगना अयमान अल जवाहिरी की तलाश में है। माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान के कबायली इलाके में मौजूद है। मिस्र मूल का जवाहिरी अब अमेरिका के निशाने पर सबसे ऊपर है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा कि हमारा मानना है कि जवाहिरी दुनिया के उसी क्षेत्र पाकिस्तान के फाटा में है, जहां अलकायदा के चरमपंथी बने हुए हैं। बीते साल दो मई को ओसामा के मारे जाने के बाद जवाहिरी को अलकायदा का सरगना बनाया गया था। ब्रेनन ने कहा कि हम तब तक नरम पड़ने वाले नहीं है, जब तक इन लोगों को को किसी भी तरीके से न्याय के जद में नही लाया जाता। ओसामा के मारे जाने के एक साल पूरा होने से पहले ब्रेनन ने संवाददाताओं से कहा कि हमने ओसामा के साथ अपनी क्षमता को दिखा दिया। हम पाकिस्तान के साथ नियमित तौर पर संपर्क में बने हुए हैं कि इसी तरह की कार्रवाई को फिर से कैसे दोहराया जा सकता है। ब्रेनन ने कहा कि उन लोगों को जाना ही पड़ेगा। यह अलकायदा ऐसा संगठन है जो हत्या और अशांति के लिए समर्पित है। दुनिया भर के देश चाहते हैं कि इन लोगों को न्याय के जद में लाया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका यमन में भी अलकायदा की मौजूदगी पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इस अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के नेता हैं, जिन पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें न्याय के जद में लाया जाए। हम अपने यमनी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:24 PM
चुनाव में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने राहुल पहुंचे अमेठी
तीन दिन के दौरा में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के लिए यहां पहुंचे। वे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हुए। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने हवाई अड्डे पर राहुल का स्वागत करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। जोशी ने कहा कि चुनाव में जय-पराजय चलती रहती है और इस समय हमारा पूरा ध्यान संगठन को मजबूत करने और इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव पर केन्द्रित है। वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जोशी ने कहा कि वह अभी दूर है और फिलहाल हमारा ध्यान स्थानीय निकायों पर केन्द्रित है। चूंकि बसपा स्थानीय निकाय चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुकी है और समाजवादी पार्टी की शहरी इलाकों में खास मजबूत स्थिति नहीं है, इसलिए हमें इन चुनावों में अच्छी कामयाबी का भरोसा है। उन्होंने बताया कि राहुल अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को समरौता में तिलोई विधानसभा क्षेत्र और सलोन में सलोन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करके चुनाव परिणामों की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन वे अमेठी और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा तीसरे दिन जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के बाद राहुल अपने संसदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:40 PM
जारी नहीं की जाएंगी लादेन की तस्वीरें

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान में अंजाम दिए गए उस अभियान से जुड़ी तस्वीरें जारी करने से इंकार कर दिया है जिसमें ओसामा बिन लादेन को मारा गया था। अभियान से जुड़ी तस्वीरें जारी करने से अमेरिका ने इसलिए इंकार किया है क्योंकि उसे इस बात का डर है कि कहीं ऐसा करने से भावनाएं न भड़क उठें। लादेन की पहली बरसी से कुछ दिन पहले अमेरिका की ओर से यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के उपसलाहकार जॉन ब्रेनन ने दिया है । ब्रेनन ने एक साक्षात्कार में ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा कि फोटो या वीडियो जारी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बारे में कोई शक-सुबहा नहीं रह गया है कि लादेन मारा जा चुका है। तस्वीरें जारी करने की किसी संभावना से इंकार करते हुए ब्रेनन ने कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे बिना जरूरी ही इस मुद्दे पर लोगों की भावनाएं भड़के। हम मानते हैं कि ऐसा कुछ भी सामने लाना गैर-जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि लादेन मारा जा चुका है। मेरा मानना है कि हर तरह से ऐबटाबाद में हमारा अभियान काफी सफल रहा था। ब्रेनन ने कहा कि ये तस्वीरें सरकार के लिए इस बात की तस्दीक थी कि लादेन अब इस दुनिया में नहीं है और इसलिए हम मानते हैं कि ऐसा कुछ भी सामने लाना गैर-जरूरी है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:40 PM
अलकायदा सरगना जवाहिरी की तलाश में अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद अब अलकायदा के नए सरगना अयमान अल जवाहिरी की तलाश में है। माना जाता है कि जवाहिरी पाकिस्तान के कबायली इलाके में मौजूद है। मिस्र मूल का जवाहिरी अब अमेरिका के निशाने पर सबसे ऊपर है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा कि हमारा मानना है कि जवाहिरी दुनिया के उसी क्षेत्र पाकिस्तान के फाटा में है, जहां अलकायदा के चरमपंथी बने हुए हैं। बीते साल दो मई को ओसामा के मारे जाने के बाद जवाहिरी को अलकायदा का सरगना बनाया गया था। ब्रेनन ने कहा कि हम तब तक नरम पड़ने वाले नहीं है, जब तक इन लोगों को को किसी भी तरीके से न्याय के जद में नही लाया जाता। ओसामा के मारे जाने के एक साल पूरा होने से पहले ब्रेनन ने संवाददाताओं से कहा कि हमने ओसामा के साथ अपनी क्षमता को दिखा दिया। हम पाकिस्तान के साथ नियमित तौर पर संपर्क में बने हुए हैं कि इसी तरह की कार्रवाई को फिर से कैसे दोहराया जा सकता है। ब्रेनन ने कहा कि उन लोगों को जाना ही पड़ेगा। यह अलकायदा ऐसा संगठन है जो हत्या और अशांति के लिए समर्पित है। दुनिया भर के देश चाहते हैं कि इन लोगों को न्याय के जद में लाया जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका यमन में भी अलकायदा की मौजूदगी पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इस अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के नेता हैं, जिन पर हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें न्याय के जद में लाया जाए। हम अपने यमनी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:41 PM
पाकिस्तान में अलकायदा सरगना बना शिनवारी

इस्लामाबाद। अंतर्राष्ट्रीय चरमपंथी संगठन अलकायदा ने फरमान अली शिनवारी को पाकिस्तान में अपना नया सरगना बनाया है। खैबर कबायली इलाके के रहने वाले शिनवारी के भाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के मुताबिक अलकायदा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिनवारी को पाकिस्तान में संगठन का नया प्रमुख चुना गया है। कुछ स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है, हालांकि अखबार की रिपोर्ट में इनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अलकायदा के ‘दावा विंग’ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 30 साल के शिनवारी को संगठन के शीर्ष लोगों से विचार-विमर्श के बाद प्रमुख बनाया गया। बयान में शिनवारी के पाकिस्तान के कबायली इलाकों के बारे में जानकारी रखने और अलकायदा के मारे जा चुके स्वयंभू कमांडर बद्र मंसूर से उसकी नजदीकी का जिक्र किया गया है। इसी कारण यहां उसे अलकायदा की कमान दी गई है। अलकायदा के बयान में बद्र मंसूर के साथ ही ओसामा बिन लादेन का उल्लेख है और इसमें कहा गया है कि इन लोगों ने इस्लाम की खातिर अपनी जान गंवा दी। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में अलकायदा से जुड़े स्वयंभू कमांडर फैसले नहीं करते, बल्कि वे शीर्ष चरमपंथियों के फैसलों को अमल में लाने का काम करते हैं। शिनवारी अलकायदा के स्वयंभू कमांडर मंसूर का खास रहा है। मंसूर बीते साल नौ फरवरी को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। शिनवारी के चार भाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में लिप्त हरकत उल अंसार जैसे संगठनों में शामिल रहे हैं। खैबर के लंदीकोटल इलाके का रहने वाला शिनवारी अंग्रेजी और कंप्यूटर का अच्छा जानकार है। उसने लंदीकोटल डिग्री कॉलेज से रसायन शस्त्र और जीव विज्ञान में बीएससी तथा पेशावर विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध में मास्टर डिग्री हासिल की है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:41 PM
सपा विधायक और कार्यकर्ताओं की बीच जमकर गोलीबारी

भीमनगर। उत्तर प्रदेश में भीमनगर जिले के चंदौसी में रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं में बीच जमकर गोलीबारी हुई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि सपा विधायक लक्ष्मी गौतम अपने भतीजे के साथ मंदिर से वापस घर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर आठ-दस लोगों ने पथराव एवं फायरिंग की। इस हमले में लिए विधायक ने निवर्तमान सपा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार चुलबुल सहित दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि दूसरे पक्ष में भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:41 PM
गफलत में जीने वाले इंसान है शरीफ

लाहौर। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने विपक्षी नेता नवाज शरीफ को गफलत में जीने वाला इंसान करार देते हुए कहा है कि अदालती अवमानना के मामले में उन्हें दोषी करार दिए जाने को लेकर वह लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। गिलानी ने लाहौर में अपने आवास पर वकीलों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा कि शरीफ गफलत में हैं। मेरे मामले में अदालत के फैसले को लेकर भी वह आवाम में गफलत पैदा कर रहे हैं। बीते छह अप्रेल को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने अदालती अवमानना के मामले में दोषी करार दिया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर खोलने का आदेश का पालन नहीं करने को लेकर उन्हें अदालती अवमानना का दोषी करार दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से शरीफ और इमरान खान यह मांग करते रहे हैं कि गिलानी को पद छोड़ना चाहिए। वहीं गिलानी का कहना है कि संसद की ओर से उन्हें अयोग्य करार दिए जाने के बाद ही वह पद छोड़ेंगे। गिलानी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पीएमएल-एन की ओर से प्रधानमंत्री को सत्ता से बेदखल करने के लिए चलाए जा रहे अभियान से गिलानी नाखुश हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:42 PM
तत्कालीन गद्दाफी शासन के शीर्ष तेल अधिकारी घानम की मौत

वियना। उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के शासन में शीर्ष तेल उद्योग अधिकारी रहे शोकरी घानम की रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह 69 वर्ष के थे। पुलिस के अनुसार घानम की मौत की वजह प्राकृतिक कारण हैं। वियना के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घानम का शव भारतीय समयानुसार रविवार को करीब सवा बारह बजे आस्ट्रिया में दानुब नदी से बरामद किया गया। वर्ष 2006 से लीबियाई नेशनल आॅयल कारपोरेशन एनओसी के अध्यक्ष रहे घानम ने गत वर्ष गद्दाफी के शासन के खिलाफ शुरु हुए विद्रोह के बाद देश छोड़ दिया था। बतौर एनओसी अध्यक्ष उन्होंने लीबिया की आॅयल पॉलिसी को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपेक की बैठकों में उन्होंने लीबिया की ओर से उच्च अधिकारी का प्रतिनिधित्व किया। लीबिया के अपेक प्रतिनिधिमण्डल के प्रमुख के तौर पर घानम ने कई बार वियना का दौरा किया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घानम की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। उनके शव पर किसी तरह हमले अथवा मारपीट के निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि घानम के शव का पोस्टमार्टम करके घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:42 PM
गैगस्टर के खिलाफ लड़ाई में अब तक 24 मरे

कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के लयारी में गैंगस्टरों को नेस्तनाबूद करने के लिए गत तीन दिन से डाकूओं और सुरक्षा बलों के बीच जारी भीषण लड़ाई में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार मृतकों में अपराध जांच विभाग सीआईडी का एक अधिकारी फयाज अहमद, एक थाना प्रभारी, एक नागरिक और दो अपराधी तथा घायलों में कुछ पुलिसकर्मी एवं मीडियाकर्मी शामिल हैं। अहमद की चील चौक इलाके में रॉकेट हमले में मौत हुई। अज्ञात जगह से दागे गए रॉकेट में दो मीडियाकर्मी और दो पुलिस उपायुक्तों सहित 12 से अधिक घायल हुए। सूत्रों ने बताया कि लयारी में हालात चिंताजनक हैं। अपराधी सुरक्षा बलों पर हथगोलों और रॉकेट तथा अन्य परिष्कृत हथियारों से हमले कर रहे हैं। इलाके के कई लोग खतरे को देखते हुए घरों से पलायन कर गए हैं। कई घरों के अन्दर रहने को मजबूर हैं। सुरक्षा बलों ने हालांकि कुछ हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन इसके बावजूद स्थिति खराब है। सुरक्षा बल अब बहुमंजिला इमारतों की छतों पर चढ़कर अपराधियों पर नजर रख रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:42 PM
राजनीतिक हालात के समानांतर है ‘चार अध्याय’: बप्पादित्य

कोलकाता। रविंद्रनाथ टैगोर की ओर से 1930 के दशक में लिखे गए उपन्यास ‘चार अध्याय’ की विषयवस्तु के आधार पर फिल्म बनाने के बावजूद बप्पादित्य बंदोपाध्याय का कहना है कि उनकी फिल्म पश्चिम बंगाल में मौजूदा राजनीतिक हालात के समानांतर है। बंदोपाध्याय ने कहा कि जब मैंने उपन्यास पर ‘चार अध्याय’ नाम की फिल्म बनाने का फैसला किया तो मेरे मन में ख्याल आया कि आज की दुनिया में इसकी क्या प्रासंगिकता होगी । अब जब मेरी फिल्म बन चुकी है तो मैं साफ तौर पर इसे आज के संदर्भ में देख सकता हूं । यह सवाल किए जाने पर कि क्या फिल्म का संदर्भ पश्चिम बंगाल के राजनीतिक विवादों से जुड़ा है, तो उन्होंने कहा कि जब टैगोर ने उपन्यास लिखा तो उसमें कुछ मुद्दे नहीं थे। लेकिन कहीं न कहीं मौजूदा राजनीतिक स्थिति और फिल्म में दिखाए गए हालात में समानता है। हाल ही में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी’ में बिंदास भूमिका को बड़ी बेबाकी से निभाने वाली अभिनेत्री पाओली डैम और इंद्रनील सेनगुप्ता ‘चार अध्याय’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:42 PM
प्रियदर्शन की एड्स पर आधारित फिल्म में काम कर सकते हैं आमिर

मुम्बई। अभिनेता आमिर खान निर्देशक प्रियदर्शन की एड्स पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म में नजर आ सकते हैं। प्रियदर्शन ने कहा कि एड्स पर आधारित फिल्म को लेकर काम चल रहा है, लेकिन अभी पटकथा तैयार नहीं है। अभी पटकथा पर काम पूरा नहीं हो सका है। मैंने पहले इस बारे में आमिर से बातचीत की थी और उस वक्त वह फिल्म करना चाह रहे थे। प्रियदर्शन वर्ष 2009 से इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। पता चला है कि अपनी मौजूदा फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ को पूरा करने के बाद एड्स पर आधारित फिल्म पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले पटकथा पूरी करूंगा और फिर आमिर से संपर्क करूंगा। अगर उनके पास समय होगा तो वह इसमें काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:43 PM
पाक ने उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में ड्रोन हमले की निंदा की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे अपने कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। इस हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरानशाह के एक परिसर में दो ड्रोन मिसाइल हमले के कुछ घंटों के बाद विदेश मंत्रालय ने इसकी भर्त्सना की है। अमेरिका और अफगानिस्तान के अधिकारी इस क्षेत्र को अल कायदा और तालिबानी तत्वों का सुरक्षित पनाहगाह मानते हैं। इस हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकवादी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 30 मार्च के बाद से यह पहला मिसाइल हमला था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोएज्जम खान ने देर रात एक बयान में कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले की पाकिस्तान सरकार निंदा करती है। इस तरह का हमला पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और दो देशों के बीच सम्बंधों के स्थापित मानदंडों के खिलाफ है। खान ने कहा कि लगतार हो रहे ड्रोन हमलों से पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन हो रहा है। इस मामले को राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान और अमेरिका दोनों जगहों पर उठाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:43 PM
पाक में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को मिले धमकी भरे ईमेल

कराची। पाकिस्तान में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त ने दावा किया है कि उनके क्रिकेट बोर्ड ने जब से यहां टीम भेजने पर रजामंदी जताई है, तभी से उन्हें धमकीभरे ईमेल और एसएमएस मिल रहे हैं। एक्सप्रेस चैनल की खबर के अनुसार रोहल आलम सिद्दीकी ने दावा किया है कि सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश टीम का दौरा रद्द किया गया । उन्होंने कहा कि हमें ईमेल, एसएमएस और पत्रकों के जरिए धमकियां मिल रही थी जिनमें दौरा नहीं करने के लिए कहा गया था। सिद्दीकी ने कहा कि अधिकारियों को इसकी इत्तिला दे दी गई लेकिन उन्हें यकीन है कि बांग्लादेशी टीम भविष्य में भारत का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि हम दुखी हैं कि यह दौरा नहीं हो सका।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:43 PM
चीन ने नौवहन नेटवर्क के लिए दो और उपग्रह प्रक्षेपित किए

बीजिंग। चीन ने अपने प्रस्तावित बेदोउ वैश्विक नौवहन नेटवर्क के लिए दो और उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिए। चीन की ओर से यह नौवहन नेटवर्क अमेरिका के ‘ग्लोबल पोजिशन सिस्टम’ की काट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इन दो नए उपग्रहों के साथ चीन बेदोउ प्रणाली के तहत अब तक कुल 13 उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है। यह पहली बार है कि चीन ने दो नौवहन उपग्रहों को एक रॉकेट के साथ प्रक्षेपित किया है। यह प्रक्षेपण सिचुआन प्रांत के जिचांग उपग्रहण प्रक्षेपण केंद्र से किया गया। इस केंद्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन दो नए उपग्रहों से बेदोउ की उपयोगिता में सुधार होगा। चीन इस साल बेदोउ नेटवर्क के तहत तीन और उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। वह 2020 तक नौवहन प्रणाली को पूरा करेगा।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:44 PM
संसदीय समिति ने सैन्य तैयारियों के दावों की पोल खोली
सेना के पास गोला-बारूद और तोपों की कमी, खरीदारियों से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाए

नई दिल्ली। सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी होने के रक्षा मंत्रालय के दावों की कलई खोलते हुए संसद की स्थाई समिति ने सोमवार को कहा कि हेलीकॉप्टरों से लेकर टैंकों के गोला-बारूद और तोपों तक के मामले में जो कमियां हैं वे खतरे की घंटी हैं। सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन को लिखे पत्र से इस बात खुलासा हुआ था कि सेना के पास टैंकों और तोपों के गोलों का भारी अकाल है, लेकिन रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने इस तरह की रिपोर्टों को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। रक्षा मंत्रालय से संबद्ध स्थाई समिति ने आज संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि समिति इस बात से हैरान है कि देश में सेना के पास गोला-बारूद की कमी को किस तरह जारी रहने दिया गया। समिति ने सिफारिश की है कि सेना की खरीदारियों से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाए। खरीदारी प्रक्रियाओं को फास्ट ट्रैक पर डाला जाए और हथियारों एवं गोला-बारूद की खामी को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए। समिति ने कहा कि तोपों की कमी भी सेना की तैयारियों को प्रभावित कर रही है, क्योंकि बोफोर्स तोपों को उन्नत बनाने के काम में बहुत समय लग रहा है। समिति ने मंत्रालय की इस बात के लिए खिंचाई की कि तोपों की कमी को क्यों पूरा नहीं किया जा रहा है और स्थिति को जटिल होने दिया गया है। टाट्रा ट्रकों की खरीदारी के मामले में घोटाले और एक अवकाश प्राप्त मेजर जनरल द्वारा सेना प्रमुख को रिश्वत की पेशकश किए जाने को देखते हुए रक्षा समिति ने सिफारिश की है कि ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के सैन्य अधिकारियों को अवकाश लेने के पांच साल तक निजी क्षेत्र में नौकरी करने की छूट नहीं होनी चाहिए। पहले यह सीमा दो साल थी, जिसे घटाकर एक साल कर दिया गया था। समिति ने कहा कि इस दिशा में तुरंत कदम उठाए जाएं और समिति को इसकी सूचना दी जाए।

Dark Saint Alaick
30-04-2012, 03:44 PM
सेशेल्स ने की भारत के साथ व्यापारिक सम्बंध प्रगाढ़ करने की मांग

विक्टोरिया। हिंद महासागर के मध्यपश्चिम भाग में स्थित अफ्रीकी देश सेशेल्स ने भारत के साथ व्यापारिक सम्बंध खासकर ऊर्जा तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतर सहयोग की मांग की है। सेशेल्स के वित्त, निवेश तथा व्यापार मंत्री पियरे लापोर्ते ने कहा कि तेल की कीमतों में उतारचढ़ाव को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भारत और सेशल्स अक्षय ऊर्जा तथा हमारे जल क्षेत्र में संभावित तेल भंडार तलाशने समेत एकदूसरे के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। भारत सेशेल्स व्यापार मंच की बैठक में उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में रणनीतिक रूप से स्थित उनका देश अत्याधुनिक समुद्र के रास्ते आप्टिक केबल से जुड़ेगा। यह सेवा तथा आनलाइन क्षेत्र में कई अवसर खोलेगा। बैठक में लापोर्ते ने कहा कि इसके साथ वास्तव में सेशेल्स दुनिया में प्रति व्यक्ति बैंडविड्थ की उपलब्धता के मामले में अग्रणी देश होगा। बैठक को भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी संबोधित किया। राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर सेशेल्स आई हुई हैं। वह कल दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगी। लापोर्ते ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग के लिए विभिन्न विकल्पों की संभावना तलाशने के सम्बंध में भारत की कंपनियों के साथ काम करने के लेकर हमारा नजरिया सकारात्मक है। इसमें वित्तीय सेवाओं, सेके्रटेरियल तथा कार्यालय से संबद्ध प्रशासन एवं सहायक कर्मियों की सेवा को दुरूस्त बनाने के साथ डिजिटल वेयरहाउसिंग तथा कई अन्य सेवाओं में सुधार शामिल हैं। लापोर्ते ने समुद्री लूट के खिलाफ अभियान में सेशल्स को दी गई अमूल्य समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया। हिंद महासागर में सोमाली समुद्री लुटेरों से जुड़ी चुनौतियों के मद्देनजर भारत ने कहा था कि वह दोनों देशों के हित के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सेशेल्स के साथ काम करने के प्रति प्रतिबद्ध है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण वैश्विक व्यापार मार्ग पर सेशेल्स की स्थिति को रेखांकित करते हुए प्रतिभा पाटिल ने कहा था कि हम दोनों देशों की जनता के लाभ के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु सेशेल्स सरकार के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सेशेल्स गणराज्य अफ्रीकी देश है जो हिंद महासागर के मध्य पश्चिमी भाग में स्थित है। 116 द्वीपों के इस देश की आबादी लगभग 90,000 है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 12:20 AM
शराब माफिया ने की युवक की पीट-पीट कर हत्या
एक हमलावर गिरफ्तार, चार पुलिसकर्मी निलंबित

टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर जैरोन थानान्तर्गत लोहरगवा में शराब माफिया के कथित सामूहिक हमले में मारे गए युवक हरपाल के एक हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आधा दर्जन आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा ने सोमवार को यहां बताया की हत्या की यह घटना मूल रूप से शराब माफिया से जुड़ी है। हरपाल लोहरगवा के आसपास के इलाकों में देशी शराब का अवैध कारोबार करता था, जिससे शराब के अधिकृत ठेकेदार को नुकसान हो रहा था और संभवत: इसी के चलते शराब कारोबारियों ने सरिया एवं लाठी से हरपाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वर्मा ने बताया की घटना से पहले जैरोन थाने के प्रधान आरक्षक मोहनलाल, बैजलाल आरक्षक देवेन्द्र सिंह, मोहम्मद फारूक तथा डी.डी तिवारी ने गांव में हरपाल के यहां अवैध शराब पकड़ने के लिए दबिश दी थी, लेकिन वहां जले हुए प्लास्टिक के कंटेनर मिले, जबकि हरपाल वहां नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस घटना के कुछ ही देर बाद थाने में हरपाल की हत्या की सूचना मिली। दूसरी और स्थानीय कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दावा किया कि जब यह घटनाक्रम हो रहा था तब पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निवाड़ी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आर.सी.भोज पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और यदि जांच में कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की मृतक के भाई बहोरन सिंह की रिपोर्ट में राजूराय, दीपूराय, कोमल राय, संतोष राय सहित सात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इनमें कोमल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक जली हुई बुलेरो कार को भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद उतेजित ग्रामीणों ने उक्त गाड़ी में आग लगा दी थी। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों ने ही साक्ष्य मिटाने के लिए गाड़ी में आग लगाई। सभी आरोपी स्थानीय भाजपा नेता वीरेन्द्र राय एवं उनकी पत्नी (जिला पंचायत अध्यक्ष) सुधा राय के कृपा पात्र बताए जाते हैं। दूसरी और पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर इस मामले में जैरोन थाना प्रभारी उप निरीक्षक सी. एस. सरयाम, आरक्षक प्रवीण पाठक, देवेन्द्र सिंह तथा डी.डी. तिवारी को निलंबित कर दिया है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 12:20 AM
झारखंड राज्यसभा चुनाव: राजद देगी कांग्रेस के बालमुचू को समर्थन

नई दिल्ली। झारखंड में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में राजद ने कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय किया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को समर्थन देगी। गौरतलब है कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए दो मई को चुनाव होने हैं। झारखंड में कांग्रेस के 25 विधायक हैं इसके अलावा भाजपा के 20, झामुमो के 18, राजद के पांच तथा अन्य 13 विधायक हैं। राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए पहले 31 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार के सम्बंधी की कार से 2.15 करोड़ रुपए बरामद किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था। झारखंड में राज्यसभा चुनाव भाजपा के पूर्व घोषित उम्मीदवार अंशुमान मिश्रा के कारण सुर्खियों में आया। भाजपा ने अब मिश्रा के स्थान पर राज्यसभा में पार्टी के पूर्व नेता एस. एस. आहलुवालिया को उम्मीदवार बनाया है, जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। झामुमो ने हालांकि इस सीट के लिए भाजपा से आहलुवालिया की उम्मीदवारी वापस लेने का आग्रह किया है। झामुमो ने इस सीट के लिए वकील संजीव कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 12:31 AM
नक्सली होने के संदेह में 27 गिरफ्तार

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में सुरक्षा बलों ने धरहरा थाना अंतर्गत भीमबांध जंगल में धर पकड़ अभियान के दौरान नक्सली होने के संदेह में 27 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक पी. कन्नन ने बताया कि नक्सली गतिविधियों के संदेह में 27 लोगों को सोमवार सुबह हिरासत में लया गया। धरहरा थाने में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। भीमबांध क्षेत्र में विशेष कार्यबल (एसटीएफ), सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की ओर से संयुक्त धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। कन्नन ने बताया कि कल खड़गपुर क्षेत्र के कलनी नामक स्थान पर जंगल में ही छह बारूदी सुरंगों का पता चला था। नक्सलियों ने किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए 40-40 किलोग्राम के आईईडी लगाए थे। सभी को निष्क्रिय कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 12:32 AM
सेना का विमान आपात स्थिति में उतरा

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के डालमिया नगर क्षेत्र में सेना के एक छोटे प्रशिक्षण विमान को तकनीकी गड़बडी के कारण सुअरा हवाईपट्टी पर उतारना पड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गया से उड़ान भरने वाला यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे आपात स्थिति में उतारा गया। इसकी जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:03 AM
एंटनी से कुछ नामों पर हुई थी चर्चा : करूणानिधि

चेन्नई। द्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि ने कहा है कि रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों को लेकर कुछ नामों पर चर्चा की गई, हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा ब्यौरा देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे राष्ट्रपति की उम्मीद करते हैं। एंटनी ने कुछ नामों का प्रस्ताव दिया और मैंने भी ऐसा किया। एंटनी ने कल करूणानिधि से मुलाकात की थी और दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली थी। करूणानिधि ने शुरूआत में कल की मुलाकात के बारे में चर्चा करने से इंकार किया, हालांकि बाद में उन्होंने यह कहा कि एंटनी के साथ उनकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि यह नहीं बता सकता कि इस बातचीत से क्या निकला है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:03 AM
पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधी मामले पर सरकार शीघ्र उठाएगी कदम

नई दिल्ली। अनुसूचित जाति और जन जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने सम्बंधी उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को लेकर उठी भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार शीघ्र ही कदम उठाएगी। लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल में कांग्रेस के पी. एल. पूनिया द्वारा पदोन्नति में आरक्षण सम्बंधी एम. नागराज मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर स्पष्टीकरण के लिए केन्द्र की ओर से याचिका दायर करने की मांग पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में विधि एवं न्याय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयों के साथ मंत्रणा चल रही है। इस मामले में हम जल्द ही फैसला करेंगे। पूनिया ने कहा कि उच्च सरकारी पदों में पदोन्नति में आरक्षण देने के मामले में शीर्ष अदालत के हाल के निर्णय से कई राज्यों और केन्द्र तक में भ्रांतियां फैली हैं। कई राज्य इसकी ऐसी व्याख्या कर रहे हैं कि पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त हो गई है। नारायणसामी ने कहा कि सरकार इस तरह की गलतफहमियों को दूर करने के लिए पहले ही दो संशोधन ला चुकी है। अब फिर से भ्रांति उठने पर मामले पर कानून एवं न्याय मंत्रालय से विचार करने और उचित कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श जारी है और हम निर्णय करेंगे कि इस संदर्भ में आगे क्या कदम उठाया जाए। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह एक फैसले में अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी उच्च पदाधिकारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को यह कह कर रद्द कर दिया था कि ऐसा बिना किसी उचित आंकड़ों के किया गया है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:04 AM
साइबर अपराध से निपटने के लिए क्षमता बढ़ाने की जरूरत:चिदंबरम
नासकॉम द्वारा तैयार ‘साइबर सुरक्षा’ पर रिपोर्ट जारी की

नई दिल्ली। गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि साइबर अपराध से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तेजी से अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए, क्योंकि आॅनलाइन अपराधों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सॉफ्टवेयर क्षेत्र के संगठन नासकॉम द्वारा साइबर सुरक्षा पर तैयार रिपोर्ट को यहां जारी करते हुए चिदंबरम ने कहा कि ढांचागत सुविधाओं के संरक्षण के लिए हम लोगों ने काफी कुछ किया है। मुझे लगता है कि साइबर क्षेत्र से जब तक डर बना हुआ है तब तक ढांचागत सुविधाओं की सुरक्षा का काम पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर क्षेत्र में अपराधों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। पहचान की चोरी, हैकिंग, वित्तीय फर्जीवाड़ा आदि जैसे मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस तरह के नए अपराधों से निपटने के लिए तेजी से अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए। नासकॉम और डाटा सिक्युरिटी काउंसिल आॅफ इंडिया’ द्वारा तैयार ‘अपने साइबर सीमाओं की सुरक्षा’ रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय ढाचे के निर्माण की सलाह दी गई है। इसके अलावा मौजूदा सभी सूचना स्रोतों के एकीकरण के लिए एक नेशनल थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना की बात भी कही गई है। चिदंबरम ने कहा कि कुछ सिफारिशों का सरकार संचालित पहलों से अतिव्यापन होता है। इस सम्बंध में चर्चा हुई है और हम साइबर सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय ढाचे के निर्माण के अंतिम चरण में हैं। हम नेशनल थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना पर भी विचार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:04 AM
दवा इकाई संयंत्र मे विस्फोट, चार मरे

चंडीगढ़। निकटवर्ती बसौली गांव में एक प्रमुख दवा कंपनी के रसायनिक संयंत्र में सोमवार को हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी.पी.एस. भुल्लर ने बताया कि यह विस्फोट दवा इकाई के संयंत्र में हुआ। यहां पर एंटीबॉयोटिक दवा बनाई जाती है। इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त संयंत्र में कुल 31 व्यक्ति काम कर रहे थे, जिनमें से दो व्यक्ति लापता हैं। वरिष्ठ लोक प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे भुल्लर ने बताया कि घायलों के इस इलाके के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:04 AM
सैन्य अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र से जुड़ने की निषिद्ध अवधि बढ़ाने की सिफारिश

नई दिल्ली। कुछ सेवानिवृत रक्षा अधिकारियों के रक्षा खरीद में बिचौलिए के रूप में काम करने का उल्लेख करते हुए संसद की एक समिति ने ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के स्तर के सेवानिवृत अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने की निषिद्ध अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष करने की सिफारिश की है। रक्षा मंत्रालय से सम्बंधित संसद की एक स्थाई समिति ने लोकसभा में पेश रिपोर्ट में कहा कि समिति यह नोट करती है कि कुछ सेवानिवृत रक्षा अधिकारी गैर सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं और रक्षा खरीद में बिचौलिए के रूप में काम करते हैं। सशस्त्र बलों के सेवानिवृत अधिकारियों को गैर सरकारी क्षेत्र में शामिल होने को निषिद्ध करने वाली सेवा शर्तों में यह अवधि पहले दो वर्ष थी, जिसे बाद में घटाकर एक वर्ष कर दिया गया। समिति ने इस पर दृढ़ मत व्यक्त किया कि ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के स्तर के सेवानिवृत अधिकारियों के गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने की निषिद्ध अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष किए जाने की आवश्यक्ता है। रिपोर्ट के अनुसार समिति ने कहा कि मंत्रालय को इस सम्बंध में तत्काल कदम उठाना चाहिए। गौरतलब है कि सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने कुछ समय पहले सेना के एक सेवानिवृत अधिकारी पर उन्हें एक रक्षा सौदे के सिलसिले में कथित रिश्वत की पेशकश किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले की अभी सीबीआई जांच चल रही है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:05 AM
साइबर सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय चेतावनी आसूचना केंद्र बनेगा : चिदंबरम

नई दिल्ली। बढ़ते साइबर अपराधों के बीच गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सरकार ने साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय ढांचा खड़ा करने तथा राष्ट्रीय चेतावनी आसूचना केंद्र का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध व हमलों से कोई बचा नहीं है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो तथा अन्य सरकारी ढांचों (वेबसाइट आदि) पर हुए हमलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में चर्चा हुई है और हम साइबर सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय ढाचे के निर्माण के अंतिम चरण में हैं। हम नेशनल थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना पर भी विचार कर रहे हैं। सॉफ्टवेयर उद्योग के संगठन नासकॉम द्वारा साइबर सुरक्षा पर तैयार रिपोर्ट को यहां जारी करते हुए चिदंबरम ने कहा कि साइबर अपराधों की जांच तथा साइबर फोरेंसिक में विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता बनाने की जरूरत है। नासकॉम और डेटा सिक्युरिटी काउंसिल आॅफ इंडिया’ द्वारा तैयार ‘अपने साइबर सीमाओं की सुरक्षा’ रिपोर्ट नासकॉम के निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र पवार ने चिंदबरम को सौंपी। रिपोर्ट में साइबर सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय ढाचे के निर्माण की सलाह दी गई है, जिसमें सभी भागीदारों की भूमिका व जिम्मेदारियां साफ साफ तय हों। इसके अलावा इसमें मौजूदा सभी सूचना स्रोतों के एकीकरण के लिए एक नेशनल थ्रेट इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना की बात भी कही गई है। चिदंबरम ने कहा कि आॅनलाइन क्षेत्र में सुरक्षात्मक दिक्कतों का दायरा बहुत फैल गया है और हमें विधिसम्मत इंटरसेप्शन क्षमताएं विकसित करनी होंगी। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस तरह के नए अपराधों से निपटने के लिए तेजी से अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:05 AM
यमन के राष्ट्रपति को सालेह के बेटे से चुनौती

सना। यमन के नए राष्ट्रपति भले ही सेना पर अपने वर्चस्व का दावा कर रहे हैं, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह उनके लिए बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। राष्ट्रपति अबेद रबो मंसूर हदी का मुख्य लक्ष्य सेना को अपने नियमंत्रण में करना रहा था। सेना अली अब्दुल्ला सालेह के प्रति वफादार रही है। बीते एक साल से यमन में सुरक्षा स्थिति बेहद खराब रही है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अली अब्दुल्ला सालेह देश के मामलों में अब भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। सालेह के बेटे अहमद अली अब्दुल्ला सालेह ताकतवर माने जाने वाले विशेष बल और रिपब्लिकन कार्ड की कमान संभालते हैं। अहमद ने अपने एक रिश्तेदार तारिक मोहम्मद को पिता की सुरक्षा इकाई का प्रमुख नियुक्त कर दिया, जो सीधे राष्ट्रपति के अधिकार को चुनौती देना है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:06 AM
भारत के लिए निर्भरता की चट्टान साबित होगा सेशल्स

विक्टोरिया। समुद्री डकैतों से मुकाबले के लिए भारत का आभार प्रकट करते हुए हिंद महासागर में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सेशल्स ने आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र में नई दिल्ली के लिए निर्भरता की चट्टान साबित होगा। सेशल्स के दौरे पर आई भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ बैठक के दौरान उनके मेजबान समकक्ष जेम्स मिशेल ने समुद्री डकैतों से मुकाबले में उनके देश को समर्थन देने के लिए भारत के प्रति आभार प्रकट किया। मिशेल ने कहा कि समुद्री डकैतों से मुकाबले में भारत के हरसंभव समर्र्थन के लिए हम उसका आभार प्रकट करते हैं। हमारे सशस्त्र बल साथ मिलकर काफी प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाटील की यात्रा दोनों देशों की ओर से द्विपक्षीय सम्बंधों को दी जा रही अहमियत दिखाती है और सेशल्स ने हिंद महासागर क्षेत्र में खुद को भारत के लिए निर्भरता की चट्टान के तौर पर स्थापित किया है । मेजबान राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हमेशा सेशल्स पर निर्भर रह सकता है और मैं जानता हूं कि हम हमेशा भारत पर निर्भर रह सकते हैं। हमारे बीच रणनीतिक साझेदारी और प्राकृतिक साझेदारी भी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी सहित कई और मंचों पर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पाटील ने भी सेशल्स का शुक्रिया अदा किया। दोनों देशों ने दो सहमति पत्रों पर भी दस्तखत किए जिनमें एक पुलिस अनुसंधान से जुड़ा है। पुलिस अनुसंधान से सम्बंधित सहमति पत्र के तहत सेशल्स के पुलिसकर्मी भारत से समुद्री डकैतों के मुकाबले सहित दूसरी चुनौतियों का सामना करने का प्रशिक्षण हासिल करेंगे। राष्ट्रपति पाटील और उनके समकक्ष मिशेल की मौजूदगी में सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट और सेशल्स के विदेश मंत्री ज्यां पॉल एडम ने सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए। दूसरा सहमति पत्र युवा एवं खेल मामलों में सहयोग से संबंधित है। राष्ट्रपति पाटील अफ्रीकी देश के साथ भारत के दोस्ताना रिश्ते मजबूत करने के लिए दो देशों की यात्रा के पहले चरण में दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंची। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होगी। भारत के राष्ट्रपति के रूप में प्रतिभा पाटील की संभवत: अंतिम यात्रा होगी जो 25 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। साथ ही भारत के किसी राष्ट्रपति की हिंद महासागर में स्थित रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण सेशल्स की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले राष्ट्रपति आर वेंकटरमन वर्ष 1989 में सेशल्स की यात्रा पर आए थे। उल्लेखनीय है कि भारत ने सेशल्स को कई रक्षा उपकरण दिए है और वर्ष 2005 में नौसैनिक गश्ती जहाज ‘आईएनएस तारमुगली’ उपहार में दिया है। भारतीय नौसेना जलदस्युओं के खिलाफ सेशल्स के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त लगाती है। भारतीय नौसेना का एक डोर्नियर विमान यहां पर तैनात है ताकि सेशल्स को जल दस्युओं के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद की जा सके। सेशल्स 116 द्वीपों का समूह है जिसमें 15 पर ही आबादी है जो 90000 से कुछ अधिक है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:07 AM
आपात स्थिति में उतारे गए एयर इंडिया के दो विमान

चेन्नई। एयर इंडिया के दो विमानों को आपात स्थिति में कोझीकोड और चेन्नई हवाई अड्डों पर उतारा गया। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि कोझीकोड में एक चिड़िया से टकराने के बाद आपत स्थिति में विमान को उतारा गया जबकि चेन्नई में तेल रिसाव के कारण ऐसा हुआ। सूत्रों ने बताया कि चिड़िया से टकरा जाने के बाद दुबई जाने वाली ‘एआई 937’ को कोझीकोड के निकट करीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इस विमान में 148 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि चेन्नई से कोच्चि जाने वाला विमान भी तेल के रिसाव के कारण हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। इसमें 106 यात्री और चालक दल के पांंच सदस्य सवार थे। सुबह 10 बजे कोझीकोड से रवाना होने के तुरंत बाद एक चिड़िया एयरबस ए-321 विमान के दाएं इंजन से टकरा गई जिसके प्रभाव में आकर इसका एक ब्लेड थोड़ा झुक गया। सूत्रों ने कहा कि ईंधन से भरे विमान ने समुद्र में इसे निकाल दिया और 40 मिनट के भीतर वापस आ गया। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को पास के ही होटल मेंं ठहराया गया। पायलट की ओर से तेल रिसाव का पता लगाने के एक घंटे के बाद कोच्चि जाने वाले विमान को जमीन पर उतारा गया।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:07 AM
आदर्श मामले में चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आदर्श घोटाले में शामिल होने के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और 13 अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है। ईडी का पक्ष रख रहे वकील आर. वी. देसाई ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत पांच मार्च को 14 लोगों के खिलाफ एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज किया गया। ये 14 लोग वही हैं जिन्हें सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोपी बनाया है। न्यायमूर्ति एस.ए. बोबड़े और मृदुला भाटकर की खंडपीठ प्रवीण वाटेगांवकर और सिमप्रीत सिंह नाम के सामाजिक कार्यकर्ताओं की याचिका की सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ताओं की मांग थी कि ईडी मामला दर्ज करे और उच्च न्यायालय ईडी और सीबीआई की जांच की निगरानी करे। ईसीआईआर में लिखा गया कि आरोपियों को गैर-कानूनी तरीके से आदर्श का निर्माण करने की इजाजत मिली और बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम कीमत पर फ्लैट खरीदे गए। आरोपियों ने विवादित संपत्ति को गैर-विवादित संपत्ति के तौर पर पेश किया। प्राथमिक तौर पर यह पीएमएलए की धारा तीन के तहत अपराध है।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:08 AM
दिल्ली की ओर सेना की टुकड़ी ने नहीं किया था कूच
संसदीय समिति ने खबर को किया खारिज

नई दिल्ली। जनवरी में सेना की टुकड़ी के कथित तौर पर सरकार को सूचित किए बिना दिल्ली की ओर बढ़ने की एक समचारपत्र में प्रकाशित रिपोर्ट को खारिज करते हुए संसद की समिति ने इस खबर पर खेद व्यक्त किया है। रक्षा मंत्रालय से सम्बंधित संसद की एक स्थाई समिति ने लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि समिति रक्षा सचिव के स्पष्टीकरण को संतोषजनक पाती है और एक प्रमुख समाचारपत्र की खबर पर खेद व्यक्त करती है। रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना की आवाजाही पूर्णत: प्रशिक्षण के प्रयोजन के लिए थी, जिसका उद्देश्य परिचालन अभ्यास को बेहतर बनाना और प्रतिकूल मौसम में सेना की संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित करना था। ऐसी आवाजाही के बारे में रक्षा मंत्री की अनुमति मांगने अथवा उन्हें सूचित किए जाने के बारे में उन्हें कोई सरकारी आदेश नहीं था। समिति ने कहा कि रक्षा सचिव ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट गलत अनुमानों और कल्पनाओं पर आधारित थी। इसे पूर्णत: खारिज किया जाता है। समिति की चार अप्रेल 2012 की बैठक में कुछ सदस्यों ने इस सम्बंध में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के विषय को उठाया था।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:08 AM
89 बिजली परियोजनाओं को मंजूरी का इंतजार

नई दिल्ली। देश में 89 बिजली परियोजनाओं को पर्यावरण और वन सम्बंधी मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसमें 41 को पर्यावरण सम्बंधी मंजूरी और 48 को वन सम्बंधी स्वीकृति दी जानी शेष है। लोकसभा में प्रश्नकाल में पी. के. बिजू और सतपाल महाराज के प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि सरकार ने परियोजनाओं के बारे में उस क्षेत्र के विशेषज्ञों की समिति से विचार-विमर्श करके उचित समय पर इसके बारे में निर्णय करने के लिए कदम उठाए हैं। इस विषय में पर्यावरण मंजूरी के सम्बंधी में सभी सूचनाएं मिलने के 105 दिनों में इसका निपटारा करना तय हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 89 बिजली परियोजनाओं को पर्यावरण और वन सम्बंधी मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसमें से 28 ताप विद्युत परियोजनाओं और 13 पनबिजली परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी दी जानी है। जबकि आठ पवन ऊर्जा परियोजनाओं, छह ताप विद्युत परियोजनाओं और 34 पनबिजली एवं सिंचाई परियोजनाओं को वन सम्बंधी मंजूरी की प्रतीक्षा है। मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में दो बिजली परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी नहीं मिलने के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि तीन बिजली परियोजनाओं को वन सम्बंधी मंजूरी नहीं मिलने के चलते खारिज कर दिया गया। नटराजन ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 165 बिजली परियोजनाओं को पर्यावरण सम्बंधी मंजूरी दी गई, जबकि 143 बिजली परियोजनाओं को वन संबंधी मंजूरी दी गई।

Dark Saint Alaick
01-05-2012, 01:09 AM
पार्टी के नेतृत्व का गिलार्ड को भरोसा

मेलबोर्न। अपने दो मंत्रियों पर आरोपों के बाद आलोचना की शिकार हुई आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने अगले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करने का भरोसा जताया। विश्वास से भरी गिलार्ड ने आरोपों से घिरे दो सांसदों क्रेग थामस और पीटर स्लिपर को लेबर पार्टी छोड़ने को कहा और अपने नेतृत्व के बारे में चल रही अटकलों को विराम लगाने का प्रयास किया। इस मामले में गेलार्ड का राजनीतिक निर्णय की बहुत अलोचना हुई थी। उनके इस निर्णय के बारे में कहा गया कि इससे सत्तारूढ़ पार्टी कमजोर होगी। गिलार्ड ने सिडनी टुडे के पत्रकारों को बताया कि मैं अगले चुनाव में लेबर पार्टी का नेतृत्व करूंगी और मैं आप लोगों को बहुत स्पष्ट रूप से बता देना चाहती हूं कि आने वाला चुनाव कैसा रहेगा। आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) ने गेलार्ड के हवाले से कहा कि चुनाव इस पर निर्भर करता है कि आपके साथ कौन है। आप कुछ खास लोगों के साथ हैं अथवा आस्ट्रेलियाई कामगारों और उनके परिवारों के साथ। गौरतलब है कि आरोप दूर होने तक थामस को पार्टी छोड़ने और स्लिपर को स्पीकर के पद से हटने की सलाह देकर गिलार्ड फिर से पार्टी में अपना विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही हैं।