PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 [31] 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:49 PM
हजारे के खिलाफ दायर जनहित याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया। इसमें पिछले साल लोकपाल विधेयक को लेकर उनके आंदोलन के दौरान राष्ट्र ध्वज के कथित अपमान के सिलसिले में उन पर कार्रवाई की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान और न्यायमूर्ति जे.एस. शेखर ने चेन्नई निवासी याचिकाकर्ता एल.के. वेंकट को जनहित याचिका दायर करने के लिए झाड़ लगाई । याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि पिछले साल दिसंबर में आंदोलन के दौरान हजारे के सहयोगियों ने राष्ट्र ध्वज का अनादर किया और सरकार उनके खिलाफ शिकायत दायर होने के बावजूद कोई कार्रवाई करने में विफल रही। उसने आरोप लगाया कि आंदोलन के दौरान हजारे और उनके सहयोगियों ने जनता में राष्ट्र ध्वज को आधा झुकाकर फहराया और इसे विकृत भी किया। पीठ याचिकाकर्ता के तर्क से संतुष्ट नहीं हुई और सुनवाई के दौरान जनहित याचिका की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के लिए जुर्माना लगाने की बात कही। हालांकि, इसने ऐसा नहीं किया और याचिका को खारिज कर दिया।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:50 PM
विधवा को साठ हजार रुपए में बेचा

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुरैना निवासी एक विधवा को साठ हजार रुपए में राजस्थान में बेचने का एक मामला सामने आया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए मुरैना जिला पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिस महिला को बेचा गया है, उसका नाम सीमा परिहार है और वह मुरैना की केशव कालोनी निवासी है। उन्होंने कहा कि पिछले माह विधवा सीमा को उसका पड़ौसी राजस्थान के करौली स्थित माता केला देवी के दर्शन के बहाने ले गया तथा रास्ते में धोखा देकर उसे साठ हजार रुपए में एक व्यक्ति को बेच दिया। अब वह काली मीना नामक व्यक्ति की पत्नी के रूप में रह रही है, यह वही व्यक्ति है, जिसे उसे बेचा गया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले माह सीमा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दाखिल हुई थी और अब उसे बेचे जाने सम्बंधी एफआईआर गुरुवार को ही कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम राजस्थान के करौली गांव में सीमा को मुक्त कराने के लिए भेजी गई थी, लेकिन वह खाली हाथ लौटी है। इस बारे में शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:50 PM
उद्यान में टेंट लगाने वाला फ्रांसिसी पर्यटक गिरफ्तार

मुन्नार। केरल के इडुक्की जिले में स्थित एरावीकुलम राष्ट्रीय उद्यान में बिना इजाजत घुसने और वहां टेंट लगाने वाले एक फ्रांसिसी पर्यटक को वन्यजीव अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। देवीकुलम में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर लुदोविक रेबिलार्ड (44) को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वन्यजीव संरक्षक पी. यू. साजू ने बताया कि रेबिलार्ड के गुरुवार को बिना इजाजत घुसने और वहां टेंट लगाने के बारे में फ्रांसिसी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया गया है। रेबिलार्ड ने कुछ दिन पहले वन अधिकारियों और जिला पर्यटन प्रसार परिषद से अनामुदी चोटी पर चढ़ाई की अनुमति के लिए संपर्क किया था, लेकिन अधिकरियों ने उसे यह कहकर इसकी इजाजत देने से इन्कार किया था कि संरक्षित एरावीकुलम पर्वतीय क्षेत्र में ऐसे अभियान की अनुमति नहीं है। वन्यजीव अधिकरियों को पर्यटक को टेंट लगाते देखकर बेहद हैरानी हुई। फ्रांसिसी पर्यटक ने बताया कि उसने गूगल मानचित्र की मदद से यह स्थान खोज निकाला और जहां तक वाहन से आ सकता था वहां तक आकर वन से 20 किलोमीटर संरक्षित क्षेत्र तक आगे बढ़ गया। उसने कहा कि उसे प्रकृति से प्यार है और लंबे समय से उसकी इच्छा अनामुदी चोटी पर चढ़ने की थी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पर्यटक का पर्वत चढ़ाई के अलाव अन्य कोई इरादा नहीं था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:50 PM
सरकार चाहे गोली मार दे, अपने अभियान से पीछे नहीं हटूंगा : रामदेव

ग्वालियर। सांसदों को चोर, जाहिल और लुटेरे कहने सम्बंधी बयान पर कायम रहते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार चाहे उन्हें गोली मार दे, लेकिन वे अपने अभियान से पीछे नहीं हटेंगे। बाबा रामदेव ने यहां योग शिविर के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह सांसदों के बारे में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं और उससे पीछे नहीं हटेंगे। वे संवैधानिक संस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही लोकासभा अध्यक्ष से सवाल करना चाहते हैं कि क्या वे इस बात की गारंटी ले सकती हैं कि लोकसभा में एक भी दागी या अपराधी नहीं है। दिल्ली में पिछले साल जून में उनके धरने के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उस समय सरकार के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उन्हें मारना चाहती है तो सामने सीने पर गोली मार दे, लेकिन जब तक उनके शरीर में प्राण हैं वे अपना काम करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:54 PM
अब सामूहिक बलात्कार के आरोपी बनाए जा सकते हैं कान

लिले। अपनी बिंदास जीवनशैली के कारण सरेआम बदनाम होने वाले आईएमएफ के पूर्व प्रमुख दोमिनिक स्त्रॉस कान की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। फ्रांस के अभियोजकों ने कहा कि वे कुछ गवाहों के उस दावे की जांच कर रहे हैं कि स्त्रॉस कान वाशिंगटन में सेक्स पार्टी के दौरान सामूहिक बलात्कार में संलिप्त थे। जिस्मफरोशी से जुड़े संगठित गिरोह चलाने के मामले में स्त्रॉस कान, दो कारोबारियों और एक पुलिस प्रमुख को पहले ही आरोपी बनाया गया है। उत्तरी फ्रांस के शहर लिले में स्थित अभियोजन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच मजिस्ट्रेट ने कुछ सबूत सौंपे हैं, जिनके आधार पर इन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है। वर्ष 2010 के दिसंबर में वाशिंगटन में सेक्स पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल बेल्जियम की एक यौनकर्मी ने आरोप लगाया था कि उस पार्टी में उसकी मर्जी के खिलाफ उसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इस पार्टी में स्त्रॉस कान मौजूद थे। पार्टी में शामिल एक अन्य स्कॉर्ट ने भी आंशिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है कि उस दौरान सामूहिक बलात्कार किया गया था।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:55 PM
सिविल सेवा में फिर महिलाओं ने मारी बाजी, लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष दो स्थान महिलाओं के नाम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष दो स्थानों पर एक बार फिर महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। यह लगातार दूसरा साल है जब इस परीक्षा में महिलाएं प्रथम और द्वितीय टॉपर रही हैं। यूपीएससी द्वारा शुक्रवार को घोषित परिणाम के अनुसार शेना अग्रवाल ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से बैचलर आॅफ मेडिसिन एंड बैचलर आॅफ सर्जरी (एमबीबीएस) की पढ़ाई की है। वहीं, टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइंसेज से सामाजिक उद्यम में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली रूक्मिणी रायर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। चेन्नई की रहने वाली विधि स्नातक एस दिव्यदर्शिनी ने साल 2010 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था जबकि हैदराबाद की कंप्यूटर इंजीनियर श्वेता मोहंती दूसरे स्थान पर रही थीं। वहीं आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल करने वाले प्रिंस धवन ने साल 2011 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 910 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इसमें से 715 पुरुष और 195 महिलाएं हैं। इनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए किया गया है। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में से 13 दिल्ली में परीक्षा में बैठे थे जबकि जयपुर में तीन, मुंबई और चंडीगढ़ में दो-दो, हैदराबाद, चेन्नई, दिसपुर, पटना और जम्मू केंद्र पर एक-एक उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:56 PM
अदालत ने प. बंगाल में इमामों को मानदेय के भुगतान पर रोक लगाने से किया इंकार

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मस्जिदों के इमामों को मासिक मानदेय देने पर रोक लगाने से आज इंकार किया। हालांकि, उसने कहा कि यह याचिका के अंतिम नतीजे पर निर्भर करेगा। न्यायमूर्ति जे. एन. पटेल और न्यायमूर्ति एस चक्रवर्ती की पीठ ने कोई भी अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया। पीठ भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव असीम सरकार की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उसमें राज्य में सभी इमामों को मासिक भत्ता देने के सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। पीठ ने धन वितरण करने वाले अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे लाभार्थियों को इस बात की सूचना दें कि अगर याचिका मंजूर कर ली जाती है तो जिन लोगों ने अंतरिम अवधि के दौरान योजना का लाभ लिया होगा उन्हें धन लौटाना पड़ेगा। पीठ ने राज्य सरकार से 18 मई तक अपना हलफनामा दायर करने और याचिकाकर्ता से एक जून को उसके जवाब में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई आठ जून को होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि राज्य के सभी इमामों को मानदेय के तौर पर प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:57 PM
एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की आज की बैठक हंगामी रहने की संभावना

नई दिल्ली। विवादास्पद राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के गठन के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मंजूरी हासिल करने के लिए केन्द्र अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करेगा, हालांकि शनिवार को होने वाली इस बैठक के हंगामी रहने की उम्मीद है। ओडिशा के नवीन पटनायक, तमिलनाडु की जयललिता और गुजरात के नरेन्द्र मोदी जैसे गैर कांग्रेस मुख्यमंत्रियों द्वारा बैठक में एनसीटीसी का विरोध किए जाने की संभावना है। केन्द्र ने हालांकि आश्वासन दिया है कि किसी भी राज्य में कार्रवाई से पहले संबद्ध राज्य सरकार को विश्वास में लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी. चिदंबरम कुछ उन मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करेंगे, जो एनसीटीसी का विरोध कर रहे हैं। इन मुख्यमंत्रियों का कहना है कि एनसीटीसी राज्यों के अधिकारों में अतिक्रमण करेगा और यह देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा। सूत्रों ने बताया कि संप्रग के घटक तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना विरोध कम कर सकते हैं और वे एनसीटीसी के गठन पर राजी हो सकते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में गृह मंत्री ने कहा था कि एनसीटीसी के परिचालन को लेकर मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) के दो मसौदे राज्यों को भेजे गए हैं और इन मसौदों से उन मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं का समाधान होगा, जिन्होंने चिन्ता व्यक्त की है। चिदंबरम ने कहा था कि उन्हें लगता है कि एसओपी के मसौदे पढ़ने के बाद काफी आशंकाओं का समाधान हो जाएगा और पांच मई की बैठक में मुख्यमंत्री यदि एसओपी पर कोई सुझाव देते हैं तो उन्हें सुना जाएगा और जहां तक संभव होगा, उन्हें मसौदे में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई राज्यों और केन्द्र की साझा जिम्मेदारी है। गृह मंत्रालय ने जो मसौदे राज्यों को भेजे, उनमें एनसीटीसी की स्थाई परिषद के अधिकार और कार्यक्षेत्र को सूचीबद्ध किया गया है। इस परिषद में सभी राज्य सरकारों और केन्द्र के प्रतिनिधि होंगे। राज्यों के पुलिस महानिदेशक या आतंकवाद रोधी दस्तों के प्रमुख एनसीटीसी की इस परिषद के सदस्य होंगे और आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से पहले एनसीटीसी संबद्ध राज्य के पुलिस अधिकारियों को विश्वास में लेगा। केन्द्र ने एनसीटीसी की आवश्यकता को भी मसौदों में समझाया है। साथ ही यह बताया है कि एनसीटीसी गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की धारा-43 ए और 43-बी सहित विभिन्न धाराओं का इस्तेमाल करेगी।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:57 PM
बीपीओ क्षेत्र में भारत सबसे आगे

नई दिल्ली। आउटसोसिंग क्षेत्र में फिलीपीन्स के उदय के बावजूद 2011-12 में 15.9 अरब डॉलर के राजस्व अर्जन के साथ भारत अब भी इस क्षेत्र में सबसे आगे है। संचार एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने राज्यसभा को बताया कि नासकाम के अनुसार, बीपीओ क्षेत्र में फिलीपीन्स का राजस्व बढ़ रहा है लेकिन भारत 2011-12 में 15.9 अरब डॉलर की अनुमानित राशि के राजस्व अर्जन के साथ अब भी इस क्षेत्र में सबसे आगे है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि गार्टनर कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बीपीओ पेशेवर उपभोक्ताओं के प्रति अपने व्यापक नजरिए के कारण अब ‘बिजनेस प्राइजिंग मॉडल’ के तौर पर देखे जा रहे हैं। साथ ही वह उपभोक्ता की जरूरत के अनुसार, ज्यादा लचीलापन दिखाते हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:58 PM
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को श्रीलंका पर रिपोर्ट सौंपी

नई दिल्ली। श्रीलंका का दौरा करने वाले बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने तमिलों की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुक्रवार को सौंप दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के राजनीतिक समाधान के लिए भारत उनके साथ ‘दृढ़तापूर्वक’ खड़ा रहेगा। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व वाले 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संसद में सिंह से करीब 45 मिनट मुलाकात की जिस दौरान उन्होंने 16 अप्रेल से 21 अप्रेल तक पांच दिवसीय श्रीलंका दौरे के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा वहां के शीर्ष नेतृत्व और तमिलों के साथ हुई वार्ता से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया। स्वराज ने सिंह से कहा कि तमिलों के संगठन तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि ‘एकीकृत’ श्रीलंका में वे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ‘प्रतिष्ठापूर्ण अधिकार और रहन सहन की स्थिति’ चाहते हैं। दौरे के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए स्वराज ने सिंह से कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को टीएनए को चुनिंदा संसदीय समिति में शामिल करने के लिए राजी करने की जरूरत है ताकि तमिलों के ‘वास्तविक’ राजनीतिक समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सके। सूत्रों ने कहा कि सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के हर सदस्य से बात की और उनके विचार एवं सुझावों को सुना। उन्होंने कहा कि बैठक में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और पीएमओ में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल की सदस्य तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मनिका टैगोर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि दौरा वक्त पर हुआ और द्विपक्षीय सम्बंधों के महत्वपूर्ण समय में हुआ। टैगोर ने बताया कि सिंह ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भारत श्रीलंका के साथ काम कर रहा है और तमिलों के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ा रहेगा। स्वराज ने जोर दिया कि 13वें संशोधन को लागू करने की जरूरत है जिसमें तमिल बहुल उत्तर और पूर्वी प्रांतों में शक्तियां उन्हें देने की बात है। टीएनए चाहती है कि पुलिस और जमीन की शक्तियां प्रांतीय सरकार को दी जाए जबकि श्रीलंका की सरकार इसके खिलाफ है। कृष्णा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का दौरा ‘बहुत ही सार्थक एवं सकारात्मक’ रहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिपोर्ट और प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर गौर किया है।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:59 PM
चक्रवाती तूफान से असम में पांच मरे, प. बंगाल में गाड़ी पटरी से उतरी

गुवाहाटी। असम के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश एवं तेज अंधड़ की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। उधर पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में चक्रवाती तूफान की वहज से इंजन समेत एक रेल गाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए और दुआर एवं तराई क्षेत्र में 100से अधिक लोग घायल हो गए एवं कई अन्य बेघर हो गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में अपराह्न डेढ़ बजे तेज अंधड़ के साथ भारी बारिश हुई। धुबरी जिले में बिलासीपारा के रंगाजुली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आंधी एवं बारिश ने कहर बरपाया। बारापुरा क्षेत्र में एक महिला एवं बच्चे की मौत हो गई जबकि मणिपुर क्षेत्र में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को बिलासीपारा के अस्पाताल में भर्ती कराया गया है। दरांग जिले में भी बारिश एवं तेज आंधी के कहर से भारी नुकसान हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए तथा पेड़ों के सड़क पर टूट कर गिर जाने से कई जिलों में संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। राजधानी गुवाहाटी में भी तेज अंधड़ का प्रभाव रहा लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और जलपायीगुडी जिलों एवं पास के इलाकों में चक्रवात तूफान की वजह से संचार व्यवस्था एवं जलआपूर्ति प्रभावति हुई है। पूर्वोत्तर सीमांत के रेल प्रवक्ता सिटु हजौंग ने आज बताया कि सिलीगुडी से अलीपुरदुआर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के इंजन समेत आगे के चार डिब्बे मुंजल एवं मदारीहाट रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। तूफान के कारण पेड़ उखड़कर पटरी पर गिर गए थे जिसकी वहज से यह दुर्घटना हुई। यह ट्रेन घने जंगलों एवं चाय बगानों से हो कर गुजरती है। हादसे के बाद रेल खंड पर सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं। इस बीच इंफाल से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में अप्रेल के पहले सप्ताह से हो रही रूक-रूक कर बारिश के बाद आज सूरज निकला और धूप खिली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। सभी नदियों में जल का स्तर सामान्य है। लेकिन इतने दिनों तक वर्षा के बावजूद लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं।

Dark Saint Alaick
04-05-2012, 11:59 PM
‘पतंग’ को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रही हैं सुगंधा गर्ग

नई दिल्ली। अपने नए टीवी शो ‘इट हैपेन्स ओनली इन इंडिया’ के लिए पूरे भारत का भ्रमण करने वाली अभिनेत्री सुगंधा गर्ग अब अपनी नवीनतम फिल्म ‘पतंग’ को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रही हैं। प्रशांत भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पूरे विश्व में सराहना मिली है। वर्ष 2011 में ‘पतंग’ को बर्लिन फिल्म महोत्सव में दिखाया गया था। इसके बाद इस फिल्म को ट्रिबेका फिल्म महोत्सव में दिखाए जाने के लिये चुना गया। जीवन के 27 बसंत देख चुकी अभिनेत्री सुगंधा ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जो बचपन में अपने पिता के साथ पतंग महोत्सव के दौरान अहमदाबाद आती है। यह फिल्म इसी वर्ष प्रदर्शित की जाएगी। सुगंधा ने कहा कि सीमा बिस्वास और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:01 AM
शुजीत ने मुझे विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा था : कमलेश

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘विक्की डोनर’ में शराब पीने वाली सास की अपनी भूमिका से सभी को प्रभावित करने वाली कमलेश गिल का कहना है कि फिल्म में अभिनय का मौका उन्हें संयोग से मिला। 75 वर्षीय कमलेश का कहना है कि वह एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रही थीं, जब निर्देशक शुजीत सरकार ने उन्हें देखा और वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें आडिशन के बिना ही अपनी फिल्म में मौका दे दिया। कमलेश ने कहा कि मैं मुम्बई में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रही थी, जब शुजीत ने मुझे देखा और मुझे भूमिका की पेशकश की। मुझे अन्य अभिनेताओं की तरह आडिशन के लिए नहीं जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि शुजीत का मेरे साथ व्यवहार बहुत अच्छा था। वह न केवल मुझे कथानक में सुधार करने और पंजाबी के शब्द जोड़ने की इजाजत देते थे, बल्कि सेट पर मेरा काफी ध्यान भी रखते थे। डबिंग के बाद शुजीत ने मुझसे कहा कि वे जब भी मेरे संवाद सुनते हैं बहुत हंसते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:02 AM
भारतीय ‘प्यारी’ का पामेला ने अपने घर किया जोरदार स्वागत

नई दिल्ली। वर्ष 2010 में रिअल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस-4’ में हिस्सा लेने के लिये भारत आई ‘बेवाच’ स्टार और पशु अधिकारों के लिये दुनियाभर में काम करने वाली पामेला एंडरसन सड़कों पर कुत्तों की पीड़ा देखकर द्रवित हो गई थी। पीपुल्स फॉर इथिकल ट्रीटमेंट (पेटा) अमेरिका की मानद निदेशक पामेला एंडरसन को जब पता चला कि पेटा की भारत स्थित ईकाई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशिपुरे अपने मित्र और परिवार से मिलने के लिये अमेरिका आ रही हैं, तो अभिनेत्री ने उनसे एक बेघर भारतीय पिल्ले को लाने का अनुरोध किया। यहां जारी एक पे्रस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पामेला ने अपने परिवार के इस नये सदस्य का नाम ‘प्यारी’ रखा है। इस पिल्ले को मुंबई के एक निर्माण स्थल से बचाया गया था। पामेला ने कहा, ‘मैं प्यारी को एक प्यारा सा घर देकर बेहद खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कुत्तों को बचाया है और मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे कुत्तों को खरीदने के बजाय बेघर देसी कुत्तों को अपनाने के लिये मेरे साथ जुड़ें।’

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:03 AM
पेप्सी के नए विज्ञापन में माइकल जैक्सन की तस्वीर का होगा उपयोग

लॉस एंजिलिस। शीत पेय ब्रांड पेप्सी ने पॉप की दुनिया की नामी हस्ती माइकल जैक्सन के निधन के तीन साल बाद उनकी तस्वीर का अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करने का निर्णय किया है। कंपनी ने माइकल जैक्सन का जायदाद संभाल रहे लोगों से इस विज्ञापन के लिए अनुबंध किया है। इस पॉप कलाकार के एलबम ‘बैड’ की 25वीं वर्षगांठ पर जैक्सन की तस्वीर वाली पेप्सी की कैन विभिन्न देशों के बाजारों में उतारी जाएगी। इस विज्ञापन अभियान के हिस्से के तौर पर संगीत कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:20 AM
आइफा नामांकनों में ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘डर्टी पिक्चर’ ने धूम मचाई

नई दिल्ली। इस साल सिंगापुर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कारों के नामांकनों में ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘डर्टी पिक्चर’ ने दबदबा बनाया। ‘जिंदगी ना मिले दोबारा’ 14 पुरस्कारों के नामांकनों में शामिल हुई है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, रितिक रोशन और फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा अभय देयोल को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता, जोया अख्तर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और शंकर एहसान लाय को सर्वश्रेष्ठ संगीत पुरस्कार की श्रेणियों में नामांकित किया गया है। धूम मचाने में विद्या बालन की ‘डर्टी पिक्चर’ दूसरे स्थान पर है जिसे 13 नामांकन मिले हैं। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और मिलन लूथरिया को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ को नौ पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म, रणबीर कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नामांकित किया गया है। सलमान खान अभिनीत ‘बॉडीगार्ड’ को भी सात नामांकन मिले हैं। इसके अलावा ‘आरक्षण’ ‘डान टू’ और ‘सिंघम’ को भी कई नामांकन मिले हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:20 AM
‘एक रैंक, एक पेंशन’ योजना को सैद्धातिक सहमति दी : सेनाध्यक्ष

सागर। सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों की समस्याओं को दूर करने पर जोर देते हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने कहा है कि सेना में ‘एक रैंक, एक पेंशन’ योजना पर केन्द्र सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। महार रेजीमेंट सेंटर स्थित मैदान पर सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ‘एक रैंक, एक पेंशन’ योजना के लिए उन्होंने केन्द्र सरकार को दो बार पत्र लिखा है और सरकार ने इसे सैद्धांतिक रूप से मान लिया है। रक्षा मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि बजट सत्र के बाद इस पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। सभी राजनीतिक दलों ने भी इस योजना पर भी अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने पर केन्द्र सरकार पर 1300 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा तथा इससे सभी सेवानिवृत्त सैनिकों की पेंशन में एकरुपता आएगी और विसंगतियां दूर हो सकेंगी। सिंह ने स्वीकार किया कि छोटे-छोटे स्थानों पर संवादहीनता की वजह से सेवानिवृत्त सैनिकों को लाभ नहीं मिल पाता तथा उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए उन्होंने छोटे-छोटे स्थानों का दौरा शुरू किया है। सभी रेजीमेंट एवं इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में सेवानिवृत्त सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं से संपर्क करें और पेंशन, स्वास्थ्य, केंटीन या अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनका निराकरण करें। सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं के लिए एक टोल फ्री नंबर की सेवा भी शुरू की गई है, जिस पर एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर हैं, जो उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:22 AM
पाकिस्तान ने कई नए बंकर और पक्के मोर्चो का निर्माण किया

जैसलमेर। पाकिस्तान ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर क्षेत्र से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सामने अपने क्षेत्र में युद्धक प्रणाली को और मजबूत करते हुए भारी संख्या में नए बंकरों, कच्चे पक्के मोर्चों का निर्माण किया है साथ ही अपनी लगभग हर सीमा चौकी पर तीन से चार नए बंकरों का निर्माण किया है। अपनी संचार व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। रक्षा व खुफिया अधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी सामरिक ताकत को मजबूत करने के लिए जोरदार प्रयास शुरू किए है। खासकर आपरेशन पराक्रम के बाद जैसलमेर, बाड़मेर के सामने पाकिस्तान ने अपनी युद्धक प्रणाली को मजबूत करने के लिए कई सामरिक निर्माण कार्य करवाए है। पाकिस्तान द्वारा ताजा प्रयास भारी मात्रा में सीमा क्षेत्रों में नए बंकरों को बनाना है। सूत्रों ने बताया कि पिछले तीन चार महिनों में पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर के सामने करीब 60 से ज्यादा तथा बाड़मेर के सामने करीब 48 से ज्यादा नए बंकर बनाए गए है। पाकिस्तान द्वारा जैसलमेर के लोंगेवाला, तनोट किशनगढ़ क्षेत्र के सामने इस्मालगढ़, सखीरे वाला, मिर्जावाला, टोबा कंडेरा आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में नए बंकर बनाए है इसके साथ ही लगभग अपनी हर सीमा चौकी पर तीन से चार नए बंकर बनाए है। जैसलमेर सूत्रों ने बताया कि इसी तरह बाड़मेर के सामने पाकिस्तान द्वारा भी पिछले एक साल में भारी संख्या में नए बंकरों का निर्माण किया हैं। पाकिस्तान की 55 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड द्वारा गत एक वर्ष में पाकिस्तान के सीमा क्षेत्र में मिठारिया चारण, चारनोट, कीतारी बेदानी, जेतारण, चापस शाकरियों आदि क्षेत्रों में करीब 45 से ज्यादा नए बंकर बनाए हैं साथ ही कई कच्चे पक्के मोर्चों का भी निर्माण किया हैं। कई सीमा चौकियों पर भी तीन तीन बंकरों को बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा सीमा क्षेत्र में अपनी संचार व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। सांगढ़ आदि कई महत्वपूर्ण सीमा क्षेत्र में 10 एम एम की नई संचार लाइने बिछाई गई है। इसके अलावा उसके द्वारा एक विशाल सैन्य छावनी, केन्टद्ध का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उधर केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी भी गत दिनों संसद में इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि पाकिस्तान द्वारा पिछले सात सालों में बड़े पैमाने पर नए बंकरों, मोर्चो टावरों का निर्माण किया हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने बताया कि गत 14 मार्च को राज्यसभा सदस्य महेन्द्र मोहन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ए.के.एंटोनी से सदन को सूचित किया कि पाकिस्तान द्वारा भारत से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट वर्ष 2004 से 2011 तक के समय में 886 बंकर 261 मोर्चा, 398 टावर व 143 बोर्डर आउट पोस्टों का निर्माण किया है। एंटोनी ने सदन को बताया कि अपने खुफिया इनपुट के जरिए सरकार अवेयर है कि पाकिस्तान किस तरह अपने निर्माण कार्य बंकर, मोर्चो व टावरों को बनाने का कार्य जारी रखे हुये हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष फ्लेग मीटिंग में फील्ड कमांडर के समक्ष इन निर्माण को लेकर ये मुद्दे उठाए जाते हैं तथा विरोध भी किया जाता है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:23 AM
पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध : चिदंबरम
राज्यों को परामर्श जारी करेगा केंद्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों खासकर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की प्रतिबद्धता जताते हुए केंद्र ने कहा है कि वह सभी राज्यों को इस सम्बंध में परामर्श जारी करेगा, ताकि सुरक्षा के उपाय कड़े किए जा सकें। केंद्र ने हाल में ब्रिक सम्मेलन के दौरान दिल्ली में पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने राज्यसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मांगे गए स्पष्टीकरण के जवाब में कहा कि मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाला कोई भी नागरिक देश के किसी भी हिस्से में यात्रा करने और रहने के लिए स्वतंत्र है। उन्हें सुरक्षा और शांति का अधिकार है। सरकार उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2010 में दिल्ली पुलिस को एक परिपत्र जारी कर पूर्वोत्तर लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय सुनिश्चित करने को कहा था। वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि इन उपायों को अपने यहां भी सुनिश्चित किया जाए। इस परामर्श को और संशोधित किया जाएगा। दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू करने के सम्बंध में विभिन्न दलों के सदस्यों की मांग पर चिदंबरम ने कहा कि ऐसी हेल्पलाइन पहले से ही मौजूद है। 1091,1090 और 23317004 टेलीफोन नंबरों पर काल करके पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग विशेषकर महिलाएं मदद ले सकती हैं। ये सेवाएं 24 घंटे चलती हैं और यहां ऐसा अधिकारी भी मौजूद रहता है जो अंगे्रजी जानता है। चिदंबरम ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि हाल में राष्ट्रीय राजधानी में हुए ब्रिक सम्मेलन के दौरान तिब्बती लोगों को पकड़ने के नाम पर पूर्वोत्तर के लोगों को परेशान किया गया और गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 962 तिब्बतियों और तीन भारतीयों को पकड़ा गया था। पूर्वोत्तर के चार लोगों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया था, लेकिन उनकी पहचान स्थापित हो जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि तिब्बती सहित किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं दर्ज किए गए। सरकार देश में किसी भी व्यक्ति के प्रदर्शन के अधिकार को छीनने के पक्ष में नहीं है। ब्रिक सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रप्रमुख राजधानी के जिस होटल में रूके थे, वहां सुरक्षा कारणों से प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती थी, इसीलिए तिब्बतियों और अन्य लोगों को एहतियाती कदम के तहत पकड़ा गया। सरकार ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्रों और अन्य लोगों के खिलाफ भेदभाव और उत्पीड़न की घटना को हर्गिज बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई जाए। जैसे जैसे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग बाकी जगहों के लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाएंगे, उनके खिलाफ भेदभाव कम होता जाएगा। इससे पूर्व विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी तक उतना विकास नहीं हो पाया है, जितना देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है। यही कारण है कि पूर्वोत्तर के लोग शिक्षा व रोजगार के लिए बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:24 AM
नेपाल में मंत्रिमंडल का इस्तीफा, जल्द होगा नई सरकार का गठन

काठमांडू। नेपाल में विपक्षी दलों और प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई के बीच हुए समझौते के तहत उनके मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया है और अब अगले कुछ दिनों के अंदर एक नई मिलीजुली सरकार का गठन किया जाएगा। भट्टाराई के प्रवक्ता ने बताया कि देश में जारी राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति को काबू करने के लिए भट्टाराई और विपक्षी दलों के बीच हुए समझौते के बाद मंत्रिमंडल ने कल देर रात्रि इस्तीफा दे दिया। भट्टाराई अगले दो दिनों के अंदर नई सरकार का गठन करेंगे। लोकतांत्रिक नेपाल के पहले संविधान की 27 मई को होने वाली घोषणा से पहले देश में एक नई सरकार का गठन बेहद आवश्यक है। विपक्षी दल लंबे वक्त से एक ऐसी सरकार की मांग करते आए थे जिसमें उनकी राय महत्वपूर्ण स्थान रखती हो। देश में नए संविधान के निर्माण में अब तक बहुत सी बाधाएं पेश आई हैं। सरकार में शामिल विभिन्न दलों के बीच नए प्रांतों के गठन और उनकी संख्या जैसे मुद्दों पर कोई सामंजस्य नहीं बन पाया है। राजनीतिक जानकारों में माओवादियों के प्रभुत्व वाली संविधान सभा द्वारा तय समय सीमा के अंदर संविधान तैयार करने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। उनका कहना है कि नये प्रांतों का गठन सियासी दांव पेंच के आधार पर न होकर जनसांख्यिकी विशेषज्ञों और दूसरे जानकारों से राय, मशवरा करके किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि नेपाल में वर्ष 2006 में राजशाही का खात्मा होने के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने हथियारबंद संघर्ष को अलविदा कहकर संसदीय राजनीति की राह ली थी। नेपाल की दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों और कई दूसरे दलों के नेतृत्व में बनी मिलीजुली सरकार को अब तक कई बार राजनीतिक उथल पुथल का शिकार होना पड़ा है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उनके बीच आमराय नहीं बन सकी है। नेपाल के विभिन्न जातीय समूह अपने लिए अलग प्रांत की मांग को लेकर संघर्षरत रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:25 AM
चिश्ती की याचिका पर सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय, केंद्र से जवाब मांगा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तान के वैज्ञानिक मोहम्मद खलील चिश्ती की ओर से अपने देश का दौरा करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने की सहमति जताते हुए केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करने का फैसला किया और केंद्र से कहा कि वह उस दिन तक चिश्ती की याचिका पर जवाब दे। इस 80 वर्षीय पाकिस्तानी वैज्ञानिक को बीते नौ अप्रेल को जमानत दी गई थी। करीब 20 साल पहले हुई एक हत्या के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद यह बुजुर्ग वैज्ञानिक अजमेर की एक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। देश की सबसे बड़ी अदालत ने चिश्ती को मानवीय आधार पर जमानत दी। इसमें न्यायालय ने उनकी उम्र और इस तथ्य को संज्ञान में लिया कि वह 1992 से भारत में रह रहे हैं। चिश्ती 1992 में अपनी बीमार मां को देखने राजस्थान आए थे और उसी दौरान एक झगड़े में पड़ गए। उसमें एक व्यक्ति मारा गया। इसी मामले में उन्हें सजा हुई थी। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की देखभाल करने वाले परिवार में ही चिश्ती का जन्म हुआ था। 1947 में भारत के बंटवारे के वक्त पढ़ाई कर रहे चिश्ती पाकिस्तान चले गए थे। उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने चिश्ती को मानवीय आधार पर जमानत देने के साथ ही उन्हें कराची जाने देने की याचिका पर सुनवाई करना स्वीकार किया था, हालांकि उस वक्त न्यायालय ने उनसे इस मामले को लेकर अलग से आवेदन करने के लिए कहा था। चिश्ती की पैरवी कर रहे वकील यू. यू. ललित से न्यायालय ने कहा था कि आप एक अलग आवेदन दायर करिए और उसमें इस बात को शामिल करिए कि चिश्ती अपने देश जाना चाहते हैं। उस पर हम विचार करेंगे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:25 AM
नक्सल प्रभावित इलाकों में आसमान से रखी जाएगी नजर

रायपुर/नई दिल्ली। नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षा बलों ने अब निगरानी के लिए मानवरहित हवाई यानों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। इसमें छोटे ड्रोन से लेकर बड़े यान शामिल होंगे। माओवाद से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने नक्सलवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इन यानों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जिन मामलों में त्वरित जानकरी की जरूरत होती है उनमें यह यान उपयोगी सिद्ध होते हैं। नक्सल विरोधी अभियानों में लगे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम ऐसे यानों का प्रयोग शुरू कर रहे हैं। छोटे यान सुरक्षा बलों को पास के इलाके में हो रही गतिविधियों की जानकारी देते हैं, तो बड़े यान दूर स्थित इलाके के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हैं। केद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले ही इन यानों की मांग को अनुमोदित किया है। इन्हें विदेशी और भारत के निर्माताओं द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। नारायणपुर जिले के जंगलों में सीआरपीएफ द्वारा खुफिया ड्रोन से किए गए एक निगरानी अभियान में नक्सल कैडरों के बारे में जानकारी मिली थी। साथ ही ‘नेत्र’ नाम के एक ‘मिनी यूएवी’ ने बीजापुर जिले में स्थित गुप्त नक्सल अड्डों के बारे में सूचना उपलब्ध कराई थी। हाल ही में अगवा किए गए कलेक्टर ऐलक्स पॉल मेनन को ढूंढने के लिए भी यूएवी का सहारा लिया गया जो उपयुक्त जानकारी लेकर वापस आया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:26 AM
16 साल से कम उम्र की मॉडलों का इस्तेमाल नहीं करेगी वोग

न्यूयॉर्क। वोग पत्रिका के सभी 19 संस्करणों के संपादकों ने फैसला किया है कि वे अपने संपादकीय पृष्ठों पर ऐसी स्वस्थ मॉडलों का इस्तेमाल करेंगे, जिनकी उम्र 16 साल से कम नहीं हों। यह शारीरिक काया को लेकर फैशन जगत की सोच को बदलने का एक प्रयास है। वोग के अमेरिकी संस्करण की संपादक एना विंटर और पेरिस वोग की संपादक एमेनुएल एल्ट भी इस फैसले में शामिल हैं। पेरिस वोग ने 2010 में उस समय सनसनी मचा दी थी जब इसने 10 साल की एक लड़की की तस्वीर छापी थी। कोंड नेस्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं न्यूयॉर्क प्रकाशन परिवार से जुड़े जोनाथन न्यूहाउस ने कहा कि वोग का मानना है कि अच्छा स्वास्थ्य ही सुंदरता है। उन्होंने कहा कि विश्वभर के वोग संपादक चाहते हैं कि पत्रिका पृष्ठों पर दिखाई देने वाली मॉडलों के स्वास्थ्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करे। संपादकों ने छह सूत्री एक समझौते में कहा कि वे इस बात के लिए कटिबद्ध हैं कि वे जानबूझकर 16 साल से कम उम्र की मॉडलों या उन मॉडलों के साथ काम नहीं करेंगे जिन्हें ज्यादा खाते रहने की आदत हो। उन्होंने कहा कि हम ऐसी मॉडलों के साथ काम करेंगे जो स्वस्थ हों और स्वस्थ शारीरिक छवि को बढावा देने में हमारी मदद करें।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:27 AM
बाबरी मस्जिद विंध्वस मामले की सुनवाई 25 जुलाई को

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय बाबरी मस्जिद विंध्वस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता अशोक सिंघल शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और संघ परिवार के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र का मामला फिर शुरूकरने की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अर्जी पर 25 जुलाई को सुनवाई करेगा। सीबीआई ने अपनी अर्जी में आडवाणी, सिंघल और ठाकरे के अलावा डॉ. मुरली मनोहर जोशी, साध्वी रितंभरा, विनय कटियार, प्रवीण तोगड़िया, उमा भारती और संघ परिवार के अन्य नेताओं के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र के मामले को बंद करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू और न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद ने सीबीआई के वकील की दलीलें सुनने के बाद इस पर सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तिथि तय की। सीबीआई के अनुसार संघ परिवार के नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषणों के बाद कारसेवकों ने 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था और यह पूरा अभियान पूर्वनियोजित था। उस समय की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में इस मस्जिद की किसी भी कीमत पर रक्षा करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद राज्य सरकार इसे बचाने में विफल रही थी। इसके लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को उच्चतम न्यायालय ने एक दिन की सांकेतिक सजा सुनाई थी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:27 AM
केरल और तमिलनाडु को मिलेगी मुल्लापेरियार पर रिपोर्ट की प्रति
उच्चतम न्यायालय ने दी अनुमति

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केरल और तमिलनाडु को मुल्लापेरियार बांध विवाद पर निगरानी समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की प्रति हासिल करने की अनुमति प्रदान कर दी। न्यायमूर्ति डी. के. जैन के नेतृत्व में न्यायालय की पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ ने दोनों राज्यों को बंद लिफाफे में रिपोर्ट की प्रतियां हासिल करने की इजाजत देते हुए मामले की सुनवाई 23 जुलाई तक स्थगित कर दी। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और राजीव धवन ने केरल की ओर से पेश होते हुए शुक्रवार को पीठ को बताया कि राज्य विवादास्पद बांध मुद्दे पर ‘राजनीतिक आम सहमति’ की इच्छा रखता है। अधिवक्ता ने पीठ से कहा कि दोनों राज्यों को साथ बैठना चाहिए और मुद्दे पर राजनीतिक आम सहमति बनानी चाहिए। इसका जवाब यह कहकर दिया गया कि हम सिर्फ कामना और उम्मीद कर सकते हैं। बांध से सम्बंधित सभी पहलुओं को देखने के लिए शीर्ष अदालत द्वारा फरवरी 2010 में स्थापित की गई शक्ति संपन्न समिति ने 25 अप्रेल को शीर्ष अदालत को बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। माना जाता है कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश ए.एस. आनंद के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय समिति ने 119 साल पुराने बांध की सुरक्षा सहित इसके सभी पहलुओं पर ध्यान दिया। बांध की सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनाव रहा है। तमिलनाडु का तर्क है कि बांध सुरक्षित है और इसका जलस्तर 132 फुट से बढ़ाकर 136 फुट किया जाना चाहिए, वहीं केरल का कहना है कि ढांचा कमजोर है और इसकी जगह नया बांध बनाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:29 AM
दिलीप कुमार, बिग बी को मिला दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16148&stc=1&d=1336159899 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16149&stc=1&d=1336159899

मुम्बई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनय सम्राट दिलीप कुमार, उनकी पत्नी सायरा बानो, वरिष्ठ कलाकारों तनूजा और विनोद खन्ना तथा अन्य को यहां दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चन को फाल्के रत्न पुरस्कार मिला, जबकि सायरा बानो और दिलीप कुमार को सरस्वतीबाई फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। वरिष्ठ कलाकारों तनूजा और विनोद खन्ना को महिला एवं पुरुष श्रेणी में ‘लेजेंडरी एक्टर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीदा रहमान को फाल्के आइकन सिने आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया । राम गोपाल गुप्ता को ‘फाल्के सीनियर मोस्ट प्रोड्यूसर’ और गुरुदास मान को ‘फाल्के वर्सेटाइल सिंगर’ पुरस्कार मिला , जबकि शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी को ‘फाल्के गोल्डन इरा’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। युवा कलाकारों में विद्या बालन को ‘फाल्के मेमोरेबल परफार्मेंस’ (द डर्टी पिक्चर), अजय देवगन को ‘आउटस्टैंडिंग फरफार्मेंस’ (सिंघम) अवार्ड मिला। परिणिति चोपड़ा और पाकिस्तानी गायक से अभिनेता बने अली जाफर को क्रमश: महिला एवं पुरुष वर्ग में ‘फाल्के न्यू टैलेंट’ पुरस्कार मिला। फरहान अख्तर को सर्वश्रेष्ठ व्यवसायिक फिल्म (जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा), प्रकाश राज को ‘फाल्के वर्सेटाइल सिने स्टार’ पुरस्कार से नवाजा गया। एकता कपूर को ‘फाल्के आइकन प्रोड्यूसर’ (फिल्म एवं टेलीविजन क्षेत्र) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कारों के अतिरिक्त बिग बी ने दादा साहेब फाल्के की मोम से बनी प्रतिमा का अनावरण किया जिन्होंने भारत की सबसे पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का 1913 में निर्माण और निर्देशन किया था। दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के नाम पर दिए जाते हैं। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भिन्न है जो इस साल बंगाली सिनेमा के महान अभिनेता सौमित्र चटर्जी को मिला था।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:33 AM
भारत में सिंधु घाटी के स्थल विलुप्ति के कगार पर

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे बड़े एवं पुराने सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में एक राखीगरी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार में विलुप्ति के कगार पर पहुंच गया है। यह चेतावनी विश्व विरासत कोष ने दी है। राखीगरी हरियाणा में स्थित है। कैलिफोर्निया में जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट ‘एशियाज हेरीटेज इन पेरिल’ में बताया गया कि राखीगरी की खोज 1963 में भारतीय पुरातत्ववेत्ताओं ने की थी और कोष ने इसे सर्वाधिक ‘अपूरणीय क्षति एवं विनाश’ के खतरे की श्रेणी में रखा था। खतरे में जिन स्थलों को रखा गया है उनमें काशगर भी शामिल है जो चीन के अंतिम रेशम मार्ग स्थलों में है। इसके अलावा अफगानिस्तान स्थित मेस आयनाक भी है जो प्राचीन बौद्ध मठ है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:34 AM
ब्रिटेन के स्थानीय चुनावों में लेबर पार्टी बढ़त की ओर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16150&stc=1&d=1336160049

लंदन। ब्रिटेन में हुए स्थानीय चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन की दो पार्टियों कंजरवेटिव एवं लिबरल डेमोके्रट्स को झटका लगा है वहीं जीत से उत्साहित लेबर पार्टी अगले आम चुनावों में खुद को दस डाउनिंग स्ट्रीट का प्रबल दावेदार मानने लगी है। स्थानीय चुनावों में खराब परिणाम को कंजरवेटिव नेता ‘सामान्य’ बता रहे हैं। कोष में अधिक कटौती, नौकरियों का जाना और जारी आर्थिक मंदी मतदाताओं की नाराजगी का कारण बनी। विपक्षी लेबर 50 स्थानीय परिषदों में जीत दर्ज कर चुकी है और इस तरह उसे 22 परिषदों में बढ़त हासिल हुई है जबकि कंजरवेटिव को 11 परिषदों में हार का सामना करना पड़ा है और वह सिर्फ 27 परिषदों में जीत सकी। कुल 181 परिषदों में हुए चुनाव में से 99 की घोषणा शुक्रवार सुबह नौ बजे हो गई। बीबीसी के अनुमान के मुताबिक स्थानीय चुनावों के परिणामों पर आधारित लेबर को 39 फीसदी वोट मिले, कंजरवेटिव को 31 फीसदी और लिबरल डेमोके्रट्स को 16 फीसदी मत हासिल हुए। अनुमान के मुताबिक आम चुनावों में अगर यही मत फीसद रहा तो लेबर पार्टी 82 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लेगी। वर्ष 2010 में हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और कंजरवेटिव एवं लिबरल डेमोक्रेट्स ने मिलकर डेविड कैमरन सरकार का गठन किया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:35 AM
बंदरों से परेशान सांसद ने लोकसभा में लगाई गुहार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के संसद भवन के आसपास और सांसदों के आवासीय इलाके साउथ एवेन्यू सहित इस पूरे अति विशिष्ट क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात पाने की शुक्रवार को लोकसभा में गुहार लगाई गई। अन्नाद्रमुक के पी. कुमार ने सदन में शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि सांसदों के आवासीय इलाके साउथ एवेन्यू में बंदरों का आतंक एक बड़ी समस्या बन गया है। ये बंदर पूरी बटालियन के रूप में आते हैं और पेड़ों, बिजली के खंभों को क्षति पहुंचाने के साथ ही घरों में घुसकर तोड़फोड़ करते हैं। बंदरों के भय से न केवल बच्चों बल्कि बड़ों तक का घर से निकलना दूभर हो गया है। कुमार ने सरकार से इस समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए तुरंत प्रभावी कार्रवाई किए जाने की अपील की।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:36 AM
सेना में चम्बल और भील रेजीमेंट बनाने की उठी मांग

नई दिल्ली। सेना में सिख और जाट रेजीमेंटों की तरह चम्बल और भील रेजीमेंट बनाने की शुक्रवार को लोकसभा में मांग की गई। कांग्रेस सदस्य सतपाल महाराज ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाते हुए कहा कि चम्बल डकैतों के लिए जाना जाता है, लेकिन यह वीर सैनिकों की भूमि है। चम्बल और भील रेजीमेंटों की स्थापना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने और डकैती जैसी कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त करने में मदद मिलेगी। सदन में सांसद क्षेत्रीय विकास निधि की पांच करोड़ रुपए की राशि में से दस लाख रुपए स्वैच्छिक तौर पर दिए जाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई, जिसका विभिन्न दलों के सदस्यों ने पुरजोर समर्थन किया। कांग्रेस के नारायण सिंह अमलाबे ने यह मसला उठाते हुए कहा कि एक संसदीय क्षेत्र में 12-13 लाख की आबादी होती है और जब सांसद क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं तो आगजनी, जनहानि तथा फसल हानि से प्रभावित लोग सहायता राशि की मांग करते हैं। मदद करने की तीव्र इच्छा के बावजूद सांसद पीड़ितों की सहायता नहीं कर पाते। उन्होंने मांग की कि सरकार सांसद निधि में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से दस लाख रुपए स्वैच्छिक सहायता के रूप में दिए जाने की अनुमति का प्रावधान करे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:37 AM
ओडे दंगा मामले में नौ दोषी, 32 बरी

आनंद। एक विशेष अदालत ने वर्ष 2002 के ओडे गांव दंगा मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया और 32 अन्य को बरी कर दिया। दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। विशेष अदालत के न्यायाधीश आर. एम. सरीन ने नौ अभियुक्तों को हत्या (302) और आपराधिक षड़यंत्र (120बी) के आरोपों के तहत दोषी करार दिया। इनकी सजा के बारे में बाद में फैसला सुनाया जाएगा। ओडे गांव के मालवा भोगल इलाके में एक मार्च 2002 को अल्पसंख्यक समुदाय के तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। यह दंगे गोधरा में 27 फरवरी 2002 को ट्रेन जलाए जाने की घटना में राज्यभर में भड़की हिंसा के दौरान हुए थे। मामले में कुल 41 लोगों के खिलाफ रेहाना युसुफ भाई वोहरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और आरोप तय किए गए थे। हादसे में जो लोग मारे गए उनके नाम आयशा वोहरा, नूरीबेन वोहरा और कादिरभाई वोहरा थे। सुनवाई के दौरान अदालत ने 67 गवाहों से पूछताछ की और अदालत के सामने 98 दस्तावेजी सुबूत पेश किए गए। ओडे गांव का यह दूसरा मामला है, जिसमें अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। पहले मामले में एक अन्य अदालत ने ओडे गांव में गोधरा दंगों के बाद भड़की हिंसा के मामले में 18 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी और पांच अन्य को सात वर्ष जेल की सजा सुनाई थी। इन हिंसक घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। अदालत ने जिन लोगों को दोषी ठहराया है उनके नाम हरीश पटेल, वसंत पटेल, लाला उर्फ नीलेश पटेल, टीना उर्फ महेश पटेल, मिमेश पटेल, प्रकाश उर्फ पाको पटेल, रितेश पटेल, अशोक पटेल और कीर्ति पटेल हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:38 AM
लोकसभा में विद्युत मंत्री के उत्तर शुरू करते ही बिजली गुल

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज हास्य विनोद का माहौल देखने को मिला जब बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे जैसे ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़े हुए, सदन में बिजली गुल हो गई। हालांकि आपात व्यवस्था के तहत सदन में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई। बिजली गुल होने पर विपक्षी सदस्यों ने चुटकी ली और टेलीविजन पर आने वाले एक विज्ञापन की नकल उतारते हुए कहा, बिजली, बिजली...।’ इस पर शिंदे भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि यह (बिजली) बहाल कर दी गई है। प्रश्न का उत्तर समाप्त करते हुए शिंदे ने कहा कि कई बार मुझे यह साबित करना पड़ता है कि मैं बिजली मंत्री हूं। यही कारण है कि ऐसा हुआ।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:38 AM
इस साल के अंत तक काम करने लगेगी केंद्रीय दवा खरीद एजेंसी

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि दवा की खरीद के तंत्र को व्यवस्थित बनाने के लिए ‘केंद्रीय दवा खरीद एजेंसी’ स्थापित की जा रही है, जो इस साल के अंत तक काम करने लगेगी। लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने अब दवाओं की खरीद के लिए स्वायत्त केंद्रीय दवा खरीद एजेंसी स्थापित करने का निर्णय किया है। इसका पंजीकरण 22 मार्च 2012 को केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी के नाम से किया गया है। इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है और संचालन समिति का गठन किया गया है। अधिकतर राज्यों के स्वास्थ्य सचिव इसके सदस्य हैं। इस सम्बंध में खोज समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंद्रीय एजेंसी इस साल के अंत तक काम करने लगेगी। अभी दवा की खरीद के लिए कोई केंद्रीय एजेंसी नहीं है। अभी केंद्र सरकार के अस्पतालों और सीजीएचएस स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दवाओं की खरीद निर्धारित समितियों के तंत्र के जरिए की जाती है। गुणवत्तापूर्ण दवाओं की खरीद सुनिश्चित करने के लिए निविदा प्रणाली के जरिए सभी मापदंडों का पालन किया जाता है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:39 AM
सवालों का सीधा और सटीक जवाब दें मंत्री : मीरा

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान वित्त मंत्रालय से जुड़े प्रश्न पर वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा के उत्तर से विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ओर के सदस्य असंतुष्ट नजर आए, जिस पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने मंत्री से सवालों का सीधा और सटीक जवाब देने को कहा। सदन में वित्त मंत्रालय पर ग्रामीण ऋण नीति और विनियामकों की नियुक्ति पर प्रश्न के दौरान भाजपा की रमादेवी, कांग्रेस के संजय निरूपम, भाजपा के निशिकांत दुबे, कांग्रेस की ज्योति मिर्धा, सपा के शैलेन्द्र कुमार आदि ने प्रश्न पूछा। रमा देवी ने किसानों के ऋण भुगतान में विफल रहने के कारण आत्महत्या के मामलों विशेष तौर पर बिहार के आंकड़ों के बारे में जानकारी मांगी और इस सम्बंध में सरकार की नीति के बारे में बताने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करती है। 2012-13 के लिए 5,75,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि 2011-12 में यह लक्ष्य 4,75,000 करोड़ रुपए था। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक लाख रुपए तक कृषि ऋण के लिए बैंकों से गारंटी नहीं लेने को कहा है। मीणा जब सवालों के जवाब में आंकड़ों का हवाला देते रहे तो सदस्यों ने असंतोष जताना शुरू कर दिया कि उनके सवालों का सीधा उत्तर नहीं मिल रहा है। रमा देवी ने जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री हमें पूरी दुनिया घुमा लाए, लेकिन बिहार के बारे में नहीं बताया। चावला समिति की सिफारिशों के आलोक में नियमाकों का स्वतंत्र कैडर गठित किए पर जानकारी मांगने वाले कांग्रेस के संजय निरूपम ने कहा कि उन्होंने जो सवाल किया था उसका जवाब तो मिला ही नहीं। मंत्री के उत्तर से असंतुष्ट यशवंत सिन्हा ने कहा कि पूछा कुछ गया है और मंत्री जवाब कुछ और दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:39 AM
गांवों में शिक्षा जागरुकता मिशन पर निकले आईआईटी के छात्र

पटना। अपने तकनीकी ज्ञान और कौशल का विश्वभर में लोहा मनवाने वाले संस्थान आईआईटी के छात्र अब सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गांवों में शिक्षा जागरुकता मिशन पर निकले हैं। आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने वाले प्रथम से तृतीय वर्ष के बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों के संगठन ‘आइआइटियंस फोर यूथ (आईएफवाई)’ के सदस्य पांच से 25 मई तक बिहार के चार जिलों के ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाकों में जाकर शिक्षा के महत्व और उसे जारी रखने, कॅरियर आदि के बारे में बच्चों और उनके अभिभावकों को बताएंगे। आईएफवाई के अंकित अग्रवाल ने बताया कि करीब 20 सदस्य एक के बाद एक गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिले में शिक्षा यात्रा कार्यक्रम के तहत जाएंगे। वहां आठवीं से 10वीं तक के बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व, अवसर और कॅरियर सम्बंधी जानकारियां देंगे। आईआईटी के छात्रों की इस मुहिम को बिहार पुलिस के महानिदेशक अभयानंद ने पूरा समर्थन दिया है। आईएफवाई सदस्यों को पुलिस अधीक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अग्रवाल ने बताया कि 2009 में स्थापित आईएफवाई स्थापना वर्ष से लेकर अब तक पटना, कटक, दिल्ली और जमशेदपुर सहित कई कार्यशालाएं कर चुका है। पहली बार शिक्षा यात्रा कार्यक्रम बिहार से शुरू हो रहा है। आईएफवाई में अधिकतर 19 से 21 वर्ष आयु वर्ग के छात्र हैं। अपने कॅरियर के दौर में मुसीबतों का सामना करने वाले सदस्य अपने छात्र जीवन में आई कठिनाइयों से प्रेरणा लेकर इस यात्रा पर निकले हैं। संगठन के सदस्य नीतिन वर्मा ने कहा कि यह समाज की मदद का एक छोटा सा प्रयास है। ग्रामीण और सुविधाओं से वंचित समाज के बच्चों को जागरुक करने, दिशा-निर्देश देने की मुहिम आगे भी जारी रखी जाएगी। सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अग्रवाल ने कहा कि पढ़ने वाले बच्चे ही अपनी पीढ़ी के लिए अच्छा प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर के छात्रों का यह संगठन एमबीए, मेडिकल तथा अन्य विद्यार्थियों का भी सहयोग लेगा। देश के विभिन्न हिस्सों में आईएफवाई ने कार्यशालाएं भी आयोजित की है। आईएफवाई में करीब 12 सदस्य बिहार से आते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:42 AM
राष्ट्रपति चुनाव : मुखर्जी ने प्रमुख उम्मीदवार होने की रिपोर्ट को खारिज किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16151&stc=1&d=1336160533

मनीला। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आने की अटकलों को शुक्रवार को खारिज कर दिया। मनीला जाते समय मुखर्जी ने कहा कि यह सिर्फ अटकलें हैं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। वित्त मंत्री मनीला में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड आफ गवर्नर्स की सालाना बैठक में भाग लेंगे। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में मुखर्जी सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:43 AM
संगमा चाहते हैं राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी उम्मीदवार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी उम्मीदवार की वकालत करते हुए राकांपा के नेता पी. ए. संगमा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी राजनीति दल आदिवासी उम्मीदवार पर सहमत हों। उन्होंने कहा कि आगामी नौ मई को यहां सभी राजनीतिक दलों के आदिवासी नेता मिलेंगे और हमारी मांग होगी कि किसी आदिवासी को अगला राष्ट्रपति बनाया जाए। हालांकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और मेघालय के सांसद ने यह स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं हैं। संगमा ने कहा कि हम विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी उम्मीवार के मुद्दे पर सहमति बनाना चाहते हैं। सैद्धांतिक रूप से सहमति बन जाने के बाद हम उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। यह पूछे जाने पर कि आदिवासी उम्मीदवार का विचार उनका अपना है या राकांपा का, उन्होंने कहा कि यह देश के आदिवासियों की राय है। यह किसी राजनीतिक दल का विचार नहीं है। हमने इस सम्बंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और राकांपा के नेता शरद पवार को पत्र लिखकर इसपर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:45 AM
कांग्रेस में कई प्रतिभाशाली लोग : चतुर्वेदी

नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर ‘कभी हां कभी ना’ की स्थिति के बाद कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि पार्टी में प्रतिभा की कमी नहीं है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कोई समस्या नहीं है। पार्टी में कई प्रतिभाशाली लोग हैं और संगठन में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनसे पूछा गया था कि पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले मुखर्जी को क्या राष्ट्रपति पद से अलग रखना संभव है। चतुर्वेदी ने कहा कि इस मुद्दे पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि सलाह मशविरे की प्रक्रिया चल रही है। हर किसी से चर्चा होगी और उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:46 AM
आम सहमति से होना चाहिए चुनाव : पटेल

अजमेर। केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि अगले राष्ट्रपति का चयन आम सहमति से और निर्विरोध होना देश के लिए सर्वोत्तम रहेगा। पटेल ने शुक्रवार को यहां कहा कि मेरी निजी राय के अनुसार राष्ट्रपति पद बहुत गरिमा और सम्मान का है, जिसके लिए सभी दलों के बीच आपसी सहमति बने तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है और यदि आम सहमति की बात नहीं बनती है तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और उसके सदस्यों के बीच जो राय होगी वहीं अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस पद के लिए प्रणव मुखर्जी, हामीद अंसारी सहित कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन किसी पर सहमति नहीं बनी है। पूर्व राष्टñपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर उन्होंने कहा कि वह पहले भी राष्टñपति पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में इस सम्बंध में कोई चर्चा आधिकारिक रूप से नहीं हैं। योग गुरु बाबा रामदेव के सांसदों पर की गई टिप्पणी के सम्बंध में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राजनेताओं पर अनावश्यक टिप्पणी करना आम बात हो गई है और कई लोग उलजलुल बातें करते रहते हैं। ऐसे लोगों को मेरा सुझाव है कि उन्हें राजनीति में सामने आना चाहिए और उचित मंच पर आकर अपनी बात करनी चाहिए। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा में मनोनयन के सम्बंध में उन्होंने कहा कि राज्यसभा में पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का चयन होता रहा है और तेंदुलकर भी अपने क्षेत्र में ऐसा विशिष्ठ स्थान रखते हैं। चीनी किसानों की स्थिति के सम्बंध में उन्होंने कहा कि देश में बहुतायत में चीनी उत्पादन को देखते हुए इसका निर्यात करना चाहिए, ताकि किसानों को उसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व पटेल ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश की सुख शांति के लिए दुआ मांगी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:46 AM
राष्ट्रपति किसी समुदाय का हो, फर्क नहीं पड़ता : मुलायम

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को लेकर बिछी बिसात के बीच समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि इस शीर्ष संवैधानिक पद पर अल्पसंख्यक, पिछड़े या अनुसूचित जाति समुदाय का कोई व्यक्ति बैठे, इससे फर्क नहीं पड़ता। यह पूछने पर कि क्या पार्टी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेगी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं सुना है। मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। यह पूछने पर कि क्या अगला राष्ट्रपति अल्पसंख्यक समुदाय का होना चाहिए, मुलायम ने कहा कि जहां तक राष्ट्रपति का सवाल है, व्यक्ति अल्पसंख्यक, पिछड़े या अनुसूचित जाति समुदाय का है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुरुवार को हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये मेरी उनसे पहली मुलाकात नहीं है। यह तो समझने वाली बात है कि जब दो राजनीतिक दल मिलेंगे तो कुछ चर्चा करेंगे ही।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:47 AM
कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगा रालोद
राष्ट्रपति का उम्मीदवार कांग्रेस को तय करना है : अजीत

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर जारी गहमागहमी के बीच राष्ट्रीय लोक दल ने कहा है कि कांग्रेस को नाम तय करना है, रालोद उसका समर्थन करेगी। नागर विमानन मंत्री और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह ने संसद भवन परिसर में कहा कि प्रणव मुखर्जी की काबलियत पर किसी को संदेह नहीं है, हमारी पार्टी उनका समर्थन करती है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी अनुभवी व्यक्ति हैं और उनके नाम पर भी हमें कोई ऐतराज नहीं है। इस विषय में कांग्रेस को नाम तय करने हैं। हम उसका समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर कल उस समय असमंजस की स्थिति सामने आई थी जब पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए छोड़ना कभी आसान नहीं होगा। वह हमारे लिए इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं कि पार्टी के लिए उनके योगदान का आकलन ही नहीं किया जा सकता। बाद में उन्होंने कहा कि मुखर्जी के कौशल को लेकर उनकी तारीफ को गलत समझा गया और उनकी बात को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:47 AM
राष्ट्रपति मुद्दे पर करात ने की मुलायम से मुलाकात

नई दिल्ली। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की। इस मुद्दे पर अन्य दलों से भी बातचीत कर रहे मुलायम ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने इस अहम चुनाव को लेकर साझा दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार मुलायम के आवास पर करात ने उनसे आधे घंटे तक बातचीत की। उनकी बातचीत के सम्बंध में ब्यौरा अभी उपलब्ध नहीं है। चारों वामपंथी दलों के बीच इस मुद्दे पर वार्ता से पहले दोनों नेता मिले हैं। इस सम्बंध में कोई निर्णय करने के लिए रविवार को माकपा के नवनियुक्त पोलित ब्यूरो की भी बैठक होगी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:47 AM
राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आम सहमति हो : भाजपा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को लेकर कई लोगों के नाम उछलने के बीच भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उम्मीदवार को लेकर आम सहमति होनी चाहिए। नकवी ने संसद परिसर में कहा कि आमसहमति से राष्ट्रपति भवन की गरिमा बढ़ेगी। यह पूछने पर कि क्या पार्टी कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी, उन्होंने कहा कि अभी कोई नाम सामने नहीं आया है। कांग्रेस और संप्रग को पहले औपचारिक घोषणा करनी चाहिए और उसके बाद ही हम बात करेंगे। आम सहमति बनाना आदर्श स्थिति होगी, लेकिन यह कांग्रेस और संप्रग पर निर्भर करता है कि वे अपना उम्मीदवार कैसे तय करते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:55 AM
'पाको रबाने' ने अपने कला निदेशक को ‘आपसी सहमति’ से हटाया

पेरिस। पिछले साल महिलाओं के लिये रेडीमेड कपड़े जारी करने वाले फैशन हाउस 'पाको रबाने' ने अपने कला निदेशक भारत के मनीश अरोड़ा को ‘आपसी सहमति’ के आधार पर हटा दिया है। उसने एक बयान में कहा, ‘मनीष ने जो काम पूरा किये और इस परियोजना के साथ उन्होंने जो उर्जा दिखाई उसके लिये हम उनके शुक्रगुजार हैं।’ बयान में अरोड़ा के छोडने के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:55 AM
रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई का मामला: न्यायालय ने रामदेव की समीक्षा याचिका खारिज की

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाबा रामदेव संचालित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में शीर्ष अदालत के उस फैसले की समीक्षा करने की मांग की गई थी, जिसमें गत वर्ष गर्मियों के दौरान रामलीला मैदान में कार्रवाई के दौरान पुलिस पर पथराव करने में शामिल योग गुरु के शिष्यों की आलोचना की गई थी। न्यायमूर्ति बी. एस. चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा, ‘हमने समीक्षा याचिका में कही गई बातों पर विचार किया है। इस मामले के तथ्यों और मुद्दों के मद्देनजर हमारी राय है कि समीक्षा का कोई मामला नहीं बनता है। चुनौती दिए गए आदेश में कोई त्रुटि नहीं है।’ रामदेव के ट्रस्ट ने शीर्ष अदालत के 22 फरवरी के आदेश पर पुनर्विचार की मांग की थी जिसमें कहा गया था उनके ट्रस्ट ने उस लापरवाही में योगदान दिया जिसकी वजह से वह घटना हुई थी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन के दौरान चार जून, 2011 को मध्य रात्रि के दौरान हुई घटना के लिए वह भी जिम्मेदार है। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस को भी मध्यरात्रि के समय की गई कार्रवाई के लिए आड़े हाथ लिया था और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग चलाने के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा था।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:56 AM
तलवार दम्पति ने आरुषि हत्या की और जांच की मांग की

नई दिल्ली। अपनी पुत्री और घरेलू नौकर हेमराज के दोहरे हत्या मामले में सुनवायी का सामना करने वाले दंत चिकित्सक दम्पति नूपुर और राजेश तलवार ने आज उच्चतम न्यायालय से अपने खिलाफ कार्यवाही को निरस्त करने का अनुरोध करते हुए वास्तविक दोषियों का पता लगाने के लिए और जांच की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने तलवार दम्पति के लिए पेश होते हुए न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति जे एस खेहर की एक पीठ से कहा कि विशेष सीबीआई अदालत ने दम्पति के खिलाफ हत्याओं का संज्ञान लेने और अन्य आरोपी कृष्ण को बरी करने में गलती की जिसके तकिये पर हेमराज के खून के धब्बे पाये गए हैं। आरुषि और हेमराज दम्पति के नोएडा स्थित आवास पर 15 और 16 मई 2008 की दरमियानी रात को मृत पाये गए थे। हत्या का मकसद और हत्यारे अभी भी पहेली हैं। साल्वे ने पीठ से मांग की, ‘‘मेरे खिलाफ जो संज्ञान लिया गया है उसे रद्द किया जाए। इस मामले में और जांच पड़ताल हो।’’

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:56 AM
पंजाब और हरियाणा के लिए तिहरा जश्न

चंडीगढ। हरियाणा और पंजाब के लिए आज तिहरा जश्न का दिन था क्योंकि इस क्षेत्र के उम्मीदवार सिविल सेवा की परीक्षा में पहले तीन स्थान पर आए हैं। हरियाणा के यमुनानगर की निवासी शेना अग्रवाल ने कहा, ‘मुझे परिणाम से सुखद आश्चर्य हुआ। यह मेरा तीसरा प्रयास था और मुझे शीर्ष पर आने की उम्मीद नहीं थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं।’ शेना फिलहाल नागपुर एकेडमी में आईआरएस का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। दूसरे स्थान पर आने वाली रूकमणि रियार पंजाब के होशियार की निवासी हैं जबकि तीसरे स्थान पर आने वाले प्रिंस धवन चंडीगढ में एक आयकर आयुक्त के बेटे हैं। जब शेना से पूछा गया कि वह चिकित्सा जगत छोड़कर सिविल सेवा में आने की आकांक्षी क्यों बनीं, उन्होंने कहा, ‘जब स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों की बात है तो बतौर डॉक्टर मैं लोगों की समस्याओं से वाकिफ थी।’ आईएएस में जाने की इच्छुक शेना ने कहा कि देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं और उचित स्वास्थ्य सेवाएं मयस्सर नहीं हैं और ‘मैं लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम करूंगी। यही मेरा लक्ष्य होगा।’

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 12:57 AM
स्पेक्ट्रम प्रबंधन पर दूरसंचार आयोग की सिफारिशों की समीक्षा कर रहा है डॉट

नई दिल्ली। टू जी लाइसेंसों पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के प्रभावों पर विचार करते हुए दूरसंचार आयोग की स्पेक्ट्रम प्रबंधन और लाइसेंसिंग ढांचे पर सिफारिशों की समीक्षा की जा रही है। दूरसंचार और आईटी राज्यमंत्री मिलिन्द देवड़ा ने आज यह जानकारी दी। देवड़ा ने आज राज्यसभा को बताया, दो फरवरी 2012 को उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाये गये फैसले में निरस्त किये गये 122 लाइसेंस का दूरसंचार आयोग की सिफारिशों पर प्रभाव आता है। ऐसी सिफारिशों को कानूनी और अन्य पहलुओं के हिसाब से आगे जांचा जा रहा है और इस संदर्भ में फैसला बाद में लिया जायेगा। दूरसंचार विभाग की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था दूरसंचार आयोग द्वारा देश के दूरसंचार क्षेत्र को संगठित करने का मार्ग प्रशस्त किये जाने की उम्मीद है जिस क्षेत्र में अनेकों कंपनियां हैं। यह पूछे जाने पर कि इन सिफारिशों पर क्या सरकार ने कोई निर्णय लिया है अथवा निर्णय को अंतिम रूप दे दिया है, देवड़ा ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने इन सिफारिशों के कुछ हिस्से को स्वीकार किया है। इन सिफारिशों के आधार पर सरकार ने 15 फरवरी 2012 को फैसला किया कि भविष्य में दूरसंचार लाइसेंस को स्पेक्ट्रम से अलग कर दिया जायेगा और सभी नये लाइसेंस एकीकृत लाइसेंस होंगे। सरकार नये लाइसेंसों के लिए दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने के काम में लगी है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:33 PM
सिंघवी दोषी साबित हुआ, तो फांसी दो-हजारे

बीड़ (महाराष्ट्र)। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी यदि चर्चित सीडी कांड में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें सार्वजनिक स्थल पर फांसी दी जानी चाहिए। लोकपाल कानून के मुद्दे पर जनजागरण के लिए राज्यव्यापी दौरा कर रहे हजारे ने यहां कहा कि सिंघवी सीडी में कथित रूप से एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। यदि ऐसा है, तो यह शर्मनाक है और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। आरोप सही साबित होता है, तो सिंघवी को सार्वजनिक स्थल पर फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए वह लोकायुक्त तथा लोकपाल कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सशक्त लोकपाल कानून बना, तो गृहमंत्री पी चिदम्बरम जेल में होंगे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:33 PM
फ्रांस में उम्मीदवारों के आरोप-प्रत्यारोप

पेरिस। राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी जब 2007 में सत्ता में आए तो ऐसा लगा कि वह फ्रांस की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। बहरहाल पांच वर्ष पहले जीत की उनकी जो संभावना थी, वह अब क्षीण नजर आ रही है। उनके प्रतिद्वंद्वी समाजवादी नेता फ्रेंकोइ होल्लांद ने देश की अर्थव्यवस्था संचालित करने के लिए सरकोजी की आलोचना की है। चुनाव अनुमान के मुताबिक होल्लांद काफी अंतर से राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते हैं। होल्लांद ने घोषणा की, ‘हम पिछड़ गए हैं।’ सरकोजी ने दावा किया था कि समाजवादी नीतियों के कारण हाल के वर्षों में फ्रांस का प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेरोजगारी बढ़ी है और हमारी क्षमता कम हुई है। जर्मनी ने हर क्षेत्र में हमसे अच्छा किया है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:34 PM
दोषी पाए गए भारतीय छात्र ने की प्रोबेशन की मांग

न्यूयॉर्क। कमरा साझा करने वाले अपने समलैंगिक मित्र को धमकाने के दोषी पाए गए भारतीय मूल के एक छात्र ने न्यायाधीश से जेल की सजा के बजाय प्रोबेशन की मांग की है। अदालत में उसके मित्रों और परिवार के समर्थन में लिखे पत्रों को जमा कराया गया। 20 साल के दारूण रवि को 21 मई को सजा सुनाई जानी है। उसे 10 साल तक की जेल और संभवत: उसके स्वदेश भारत निर्वासन हो सकता है। फैसला सुनाने की तारीख करीब आने के साथ ही रवि के वकील स्टीवन एल्टमैन और फिलीप नेटल ने अपने मुवक्किल की दोषसिद्धि को उलट देने या कारावास और निर्वासन की जग प्रोबेशन की सजा की कोशिशें तेज कर दी है। वकीलों ने न्यूजर्सी के सुपीरियर कोर्ट में 33 पन्नों का एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें रवि को ‘गैर हिरासतन प्रोबेशन’ देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रवि ‘प्रोबेशन का सकारात्मक जवाब देगा’ और सजा सुनाने वाली अदालत को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या सजा रवि के साथ ‘गंभीर अन्याय’ तो नहीं होगा। मार्च में तीन महीने की सुनवाई के बाद रवि को रूटगर्स यूनिवर्सिटी के अपने कमरे में साथ रहने वाले टायलर क्लेमेंटी की जासूसी करने और वेबकैमरा की सहायता से उसकी निजता का हनन करने और धमकाने का दोषी पाया गया। टायलर ने बाद में सितंबर 2010 में खुदकुशी कर ली।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:34 PM
अहमदीनेजाद के प्रतिद्वंद्वी चुनावी दौड़ में आगे

तेहरान। संसदीय चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में आए रूझानों में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी कई चुनावी क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। इन चुनावों में ईरान का विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम एक मुख्य मुद्दा है। मेहर समाचार एजेंसी का कहना है कि राष्ट्रपति के प्रतिद्वंद्वी दूसरे चरण के चुनावों में दांव पर लगी 65 सीटों पर बहुमत लेकर जीतते हुए दिख रहे हैं। आधिकारिक नतीजे आज आ सकते हैं। अहमदीनेजाद के कंजरवेटिव प्रतिद्वंदी मार्च में हुए पहले चरण के मतदान के जरिए 290 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही बहुमत हासिल कर चुके हैं। अंतिम चरण का चुनाव तो बस उनकी इस जीत को पक्का करने का का एक जरिया मात्र माना जा रहा है। मेहर एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को तेहरान के 10 लाख मतदाताओं समेत कुल 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने मतदान किया। कई मतदान स्थलों से आए नतीजों के मुताबिक तेहरान में अहमदीनेजाद के समर्थक और प्रतिद्वंदियों में बराबरी की टक्कर है। इन नतीजों से लगता है कि 2013 में खत्म होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के बचे हुए समय में अहमदीनेजाद को संसद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अहमदीनेजाद को उनके इस दूसरे कार्यकाल के लिए 2009 में चुना गया था, लेकिन अप्रैल 2011 में प्रमुख राजनेता अयातुल्ला अली खमैनी का विरोध करने और राष्ट्रपति कार्यालय का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के प्रयास के बाद अहमदीनेजाद के राजनीतिक कद में काफी गिरावट आई। अपनी पत्नी आजम फराही के साथ वोट डालने के बाद अहमदीनेजाद संवाददाताओं को कोई प्रतिक्रिया दिए बिना ही निकल गए। नई संसद के सत्र मई के अंत में शुरू हो जाएंगे। ईरानी संसद का ईरान के नाभिकीय कार्यक्रम पर कोई सीधा नियंत्रण नहीं है, लेकिन यह खमैनी की नीतियों को समर्थन देकर अहमदीनेजाद के बाद के राष्ट्रपति और अन्य उच्चाधिकारियों के चुनाव को प्रभावित कर सकती है। ईरानी नेताओं ने मतदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि देखी है। अधिकारिक रूप से, पहले चरण में 64 प्रतिशत मतदान होना राजकीय व्यवस्था द्वारा कराए गए चुनावों के प्रति विश्वास और नाभिकीय मुद्दे पर पश्चिमी देशों के दबाव को नकारने का प्रतीक है। पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान नाभिकीय हथियार बना रहा है, इसलिए वह ईरान से यूरेनियम संवर्द्धन रोकने की मांग करते रहे हैं। ईरान यह कहकर परमाणु कार्यक्रमों को रोकने से इन्कार कर चुका है कि उसका यह कार्यक्रम बिजली उत्पादन और कैंसर के इलाज के लिए है। राज्य के एक टीवी चैनल से खमैनी ने कहा कि मेरी राय है कि लोग अंतिम चरण के चुनावों को भी पहले चरण के चुनावों की तरह संजीदगी से लें।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:34 PM
भारतीय मूल का चिकित्सक लंदन एसेंबली के लिए जीता

लंदन। भारतीय मूल के एक चिकित्सक ने लेबर पार्टी से इलिंग एवं हिलिंगडन सीट पर कांटे की टक्कर में जीत दर्ज की है। उन्होंने लंदन के पूर्व कंजरवेटिव डिप्टी मेयर को परास्त किया। लेबर पार्टी के डॉ. ओंकार सिंह सहोता ने कंजरवेटिव पार्टी के रिचर्ड बारनेस को 3110 मतों से परास्त किया। सहोता को 65584 मत मिले, जबकि बारनेस को 62474 मत प्राप्त हुए। लिबरल डेमोक्रेट के माइकल फ्रांसिस कोक्स 11805 मतों के साथ तीसरे स्थान पर आए और ग्रीन पार्टी के माइक हार्लिंग से कुछ ही मतों से आगे रहे। बरनेस 2008 में लंदन के डिप्टी मेयर बने थे। सहोता ने कहा कि उनकी जीत ‘कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए स्पष्ट संदेश है कि जो नीतियां उन्होंने अपनाई हैं, वे लोगों को स्वीकार्य नहीं हैं।’

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:34 PM
भारतीय पत्रकार ब्रिटेन में पार्षद निर्वाचित

लंदन। केरल के रहने वाले भारतीय पत्रकार फिलिप अब्राहम को ब्रिटेन में पार्षद निर्वाचित किया गया है। इस तरह वह एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं जो लाउटॉन टाउन काउंसिल के लिए निर्वाचित हुए हैं। फिलिप केरल लिंक के संपादक हैं। लाउटॉन एसेक्स के इपिंग जिले का शहर है। फिलिप ने एल्डर्टन वार्ड से लाउटॉन रेजिडेंट एसोसिएशन (एलआरए) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। एलआरए गैर राजनीतिक पार्टी है। एलआरए ने टाउन काउंसिल के लिए जिन 18 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा, वे सभी जीत गए। 22 सदस्यीय लाउटॉन टाउन काउंसिल पर एलआरए का नियंत्रण है, जिसमें लेबर पार्टी के दो, कंजरवेटिव का एक और एक निर्दलीय विपक्षी सदस्य है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:35 PM
लंदन के मेयर का पद जीतकर टोरीज ने लाज बचाई

लंदन। कंजरवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन फिर से लंदन के मेयर निर्वाचित हो गए। उन्होंने कांटे के मुकाबले में लेबर पार्टी के केन लिविंगस्टोन को पराजित किया, जबकि टोरीज को पूरे ब्रिटेन में स्थानीय निकाय के चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा है। लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता लिविंगस्टोन ने घोषणा की कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे और कहा कि 41 साल के उनके कॅरियर में यह सबसे दुखद पराजय रही। जॉनसन ने अपने विजयी भाषण में कहा कि वह ‘लंदन के लोगों के लिए’ लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह नगर में समृद्धि लाना चाहते हैं।’

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:35 PM
ओबामा ने बजाया चुनावी बिगुल

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्टñपति बराक ओबामा इस वर्ष होने वाले राष्टñपति चुनावों के मद्देनजर आज से आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रचार अभियान में उतर पड़े। ओबामा की प्रचार प्रबंधक जिम मैसीना ने कहा कि हम अपने प्रचार अभियान के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। मिट रोमनी जब अपनी टी पार्टी की मदद से अमेरिकी जनता से झूठे वादे करने में व्यस्त हैं, तब हम आधुनिक अमेरिकी इतिहास में जमीनी स्तर का सबसे बड़ा प्रचार अभियान छेडने जा रहे हैं। ओबामा इस दौरान एयरफोर्स वन कहलाने वाले अपने विशेष विमान के जरिए जीत की सबसे अधिक संभावना रखने वाले प्रांतों का दौरा करेंगे। उनकी पत्नी मिशेल इस दौरान उनके साथ रहेंगी। ओहायो और वर्जीनिया में शुरुआती चुनाव सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ओबामा हालांकि फिर राष्टñपति चुने जाने के लिए पिछले वर्ष ही प्रयास शुरू कर चुके थ,े लेकिन उनका अब तक का चुनाव अभियान महज आने वाले समय के लिए धन इकट्ठा करने तक ही सीमित था। यह पहली बार है जब वह आधिकारिक तौर पर चुनावी समर में उतर रहे हैं। जनमत सर्वेक्षणों में हालांकि ओबामा को वर्जीनिया और ओहायो में रोमनी से काफी आगे दिखाया गया है, लेकिन इन दोनों ही प्रांतों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। ऐसे में रोमनी उन पर काफी तीखे हमले कर सकते हैं, जिसका असर चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है। रिपब्लिकन नेता इससे पहले भी ओबामा पर सरकारी मशीनरी और सरकारी कार्यक्रमों का इस्तेमाल अपने चुनावी अभियान में करने का आरोप लगाते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:36 PM
ओबामा के शीर्ष सहयोगी ने रूस के निर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात की

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी ने रूस के निर्वाचित राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की। यह जानकारी आज यहां व्हाइट हाउस ने दी। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि मॉस्को के तीन-चार मई के दौरे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन ने अमेरिका-रूस सम्बंधों के नए चरण पर विचार-विमर्श किया, जिसमें सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर सहयोग भी शामिल था। पुतिन सोमवार को तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह जी-आठ के शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा से मुलाकात कर सकते हैं। जी-आठ सम्मेलन का आयोजन 18-19 मई को अमेरिका कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता टॉमी वियेटोर ने कहा कि दोनों देश अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने पर गौर कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:36 PM
चेन को अमेरिका में पढ़ाई की पेशकश

न्यूयॉर्क। चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग को न्यूयार्क यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ाई करने की पेशकश दी है। वह या तो इसके परिसर में पढ़ाई कर सकते हैं या उनके पास संस्थान के किसी भी वैश्विक केंद्र में भी पढ़ाई करने का विकल्प होगा। विश्वविद्यालय ने चेन को इसके परिसर या किसी भी केंद्र पर इच्छानुसार पढ़ने का निमंत्रण दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जॉन बेकमैन ने कहा कि चेन गुआंगचेंग का न्यूयार्क विश्वविद्यालय के कानून फैकल्टी के साथ पुराना रिश्ता रहा है और उन्हें विश्वविद्यालय में विजिटिंग स्कॉलर का निमंत्रण है। वह या तो न्यूयार्क आ सकते हैं या किसी भी वैश्विक केंद्र में जा सकते हैं। विजिटिंग स्कॉलर के रूप में वह हमारे कानून के कार्यक्रमों और स्कॉलरों के साथ काम करेंगे। इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि चेन को अमेरिका के एक विश्वविालय ने फेलोशिप की पेशकश की है, जहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह सकते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:36 PM
राजनयिक विवादों के बीच हिलेरी की ढाका यात्रा

ढाका। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन चीन में राजनयिक विवाद के बीच वहां से बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई हैं। बांग्लादेश की उनकी यात्रा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि देश में हाल के दिनों में विपक्षी नेताओं पर हिंसा और कार्रवाईयों के कारण अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। हिलेरी बांग्लादेश के साथ नए साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। 2003 में तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल की बांग्लादेश यात्रा के बाद यह किसी बड़े अमेरिकी नेता की पहली यात्रा है। हिलेरी की बांग्लादेश यात्रा को लेकर इस हफ्ते की शुरुआत में संशय बना हुआ था, क्योंकि बीजिंग में असंतुष्ट नेत्रहीन सामाजिक कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग को लेकर तनावपूर्ण माहौल था और हिलेरी इसी के मध्य जारी वार्ताओं में शामिल हो रही थी, लेकिन इन सबके बीच अब हिलेरी ढाका पहुंच रही हैं। देश में पिछले कई हफ्ते से क्षेत्रीय विपक्षी दल के नेता इलियास अली की गुमशुदगी को लेकर तनाव जारी है। अप्रैल में लापता हुए नेता के समर्थकों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने उनका अपहरण किया है। इसे लेकर जारी प्रदर्शनों में अब तक चार लोग मारे जा चुके हैं। ब्राक विश्वविद्याालय के प्रोफेसर और विश्लेषक मंजूर हसन का मानना है कि हिलेरी प्रधानमंत्री शेख हसीना पर भ्रष्टाचार से घिरे, राजनीतिक रूप से स्थिर बांग्लादेश में शासन से जुड़ी समस्याओं को लेकर दबाव डालेंगी। हसन ने कहा कि हिलेरी ऐसे समय में बांग्लादेश आ रही हैं, जब देश टकराव की राजनीति और सड़कों पर प्रदर्शन के कारण गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है। हिलेरी के नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस से भी मिलने की संभावना है, लेकिन हसीना से अपनी चर्चाओं के दौरान हिलेरी बांग्लादेश के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की बात ध्यान में रखेंगी, क्योंकि भारत और चीन के बीच के भूभाग में स्थित बांग्लादेश को अमेरिका सुरक्षा कारणों से महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी के रूप में देख रहा है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:36 PM
मेक्सिको के सीमावर्ती शहर में भयानक हिंसा : 23 शव मिले

नुएवो लारेडो (मेक्सिको)। मेक्सिको के पूर्वोत्तर सीमावर्ती शहर नुएवो लारेडो में गैंगवार हिंसा में मारे गए 14 लोगों के सिर विहीन शव एक वाहन में ठूंसे मिले। इसके अलावा नौ अन्य लोग एक पुल से लटके पाए गए। स्थानीय सुरक्षा बलों के मुताबिक शहर में कल एक हॉल के बाहर 14 सिर बर्फ के बक्सों में बंद मिले थे। इस सीमावर्ती शहर की जनसंख्या करीब चार लाख है। संभवत: नशीले पदार्थों के गिरोह ने चार महिलाओं और पांच लोगों को मारकर एक पुल से लटका दिया। नुएवो लारेडो और पूर्वोत्तर शहर तमाउलिपास में नशीले पदार्थों की तस्करी की लड़ाई में पिछले साढे पांच साल की सबसे भयावह हिंसा देखने को मिली। सुरक्षा बलों और सैनिकों ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी जहां शव पाए गए थे और कोई फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:37 PM
एफ-22 के दो पायलटों ने उड़ान भरने से मना किया

वाशिंगटन। एफ-22 के दो पायलटों ने अमेरिकी वायु सेना के अत्याधुनिक लड़ाकू जेट को उड़ाने से इन्कार कर दिया है। उन्हें विमान के आॅक्सीजन प्रणाली में सुरक्षा को लेकर आशंका है। यह जानकारी सीबीएस टेलीविजन के ‘60 मिनट्स’ रिपोर्ट में दी गई है। एफ-22 रैप्टर को पिछले वर्ष कई दुर्घटनाओं के बाद उड़ान से हटा लिया गया था, क्योंकि पायलट को हवा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विमान को सितंबर 2011 में उड़ान की मंजूरी दी गई, लेकिन इंजीनियर जेट के आॅक्सीजन आपूर्ति की समस्या को अब भी ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं। पायलट मेजर जेरेमी गोर्डन और कैप्टन जोश विल्सन ने ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कहा कि आॅक्सीजन की कमी पर सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने जनवरी में उड़ान बंद कर दी थी। यह पूछने पर कि क्या वह मानते हैं कि जेट सुरक्षित है तो गोर्डन ने कहा कि मैं इस सवाल का जवाब देने में सहज नहीं हूं। फिलहाल मैं एफ-22 उड़ाने में सहज महसूस नहीं कर रहा हूं। यह साक्षात्कार रविवार को प्रसारित होने वाला है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:37 PM
ड्रोन हमले में दस संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में दस संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। एक हफ्ते में यह दूसरा ऐसा हमला है। सीआईए संचालित जासूसी विमान ने मिरानशाह से 70 किलोमीटर दूर शावल के पहाड़ी इलाके में एक परिसर में दो मिसाइल दागे। यह उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी का मुख्य शहर है। टीवी खबरिया चैनलों ने अज्ञात सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि आतंकवादी परिसर का उपयोग प्रशिक्षण के लिए कर रहे थे। परिसर ध्वस्त हो गया। मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि कबायली इलाकों में पत्रकारों को संवाद संकलन से रोक दिया गया है। उत्तरी वजीरिस्तान में 29 अप्रैल के बाद यह दूसरा ड्रोन हमला है और पाकिस्तान सरकार के विरोध एवं निंदा के बावजूद ड्रोन हमला जारी रखने के ओबामा प्रशासन की दृढ़ता को दर्शाता है। विदेश विभाग ने पिछले ड्रोन हमले की निंदा की थी, जिसमें चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे और विरोध दर्शाने के लिए अमेरिका के एक कनिष्ठ राजनयिक को तलब किया गया था। पाकिस्तान की सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के जाने का अब तक विरोध किया है, जिसे अमेरिका और अफगानिस्तान के अधिकारी अलकायदा और तालिबान का गढ़ बताते हैं जो सीमा पार अफगानिस्तान में विदेशी सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम देते हैं। पिछले वर्ष ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में आई गिरावट के बाद ड्रोन हमले में काफी कमी आई है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:38 PM
पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी किशोर ने आतंकी मामले में गुनाह कबूला

वाशिंगटन। पाकिस्तान में जन्में एक अमेरिकी किशोर ने आतंकवादियों को सामग्री उपलब्ध कराने और यूरोप में जिहाद की साजिश रचने वाली एक महिला ‘जिहाद जेन’ को सहायता पहुंचाने का दोष कबूल किया है। मैरीलैंड का रहने वाला 18 साल का मोहम्मद हसन खालिद पर आतंकवादियों को सहायता पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। खालिद को 15 साल की जेल और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना हो सकता है। उसके सह प्रतिवादी और आयरलैंड निवासी 46 साल के अली चरफ दमाशे पर आतंकियों को सहायता पहुंचाने और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी गतिविधियों को सुगम बनाने के लिए पहचान चोरी करने की साजिश का अरोप लगा। खालिद ने पिछले साल गर्मी में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार होने से पहले प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की छात्रवृत्ति भी हासिल की थी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 04:40 PM
चीन, अमेरिका ने उच्च-स्तरीय वार्ता के दौरान किए 67 समझौते

बीजिंग। चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता पर उठे विवाद के बावजूद चीन और अमेरिका ने अपनी आर्थिक वार्ता के दौरान 67 समझौते किए जिसमें व्यापार और निवेश से जुड़े कई मामले शामिल हैं। सरकारी मीडिया ने आज यहां जारी रपट में कहा कि दोनों पक्ष को इस वार्ता से फायदा हुआ। इस वार्ता में अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटनऔर वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने हिस्सा लिया। चायना डेली ने कहा कि चीन ने जहां विदेशी निवेशकों के लिए अपना वित्तीय बाजार और खोलने की प्रतिबद्धता जताई, वहीं अमेरिका ने चीनी वित्तीय संस्थाओं को जल्दी मंजूरी देने की बात कही। कल खत्म हुई वार्ता के दौरान दोनों पक्ष ने चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन ग्वांगचेंग से जुड़े विवाद को सुलझा लिया, जिसने अमेरिका से शरण देने की मांग की थी। बीजिंग ने ग्वांगचेंज को देश छोड़ने की अनुमति दे दी और वािशंगटन ने उन्हें आश्रय देने में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 05:27 PM
कल पृथ्वी के समीप होंगे चंदा मामा
रात 9 बजकर पांच मिनट पर देखा जा सकेगा ‘सुपरमून’

हैदराबाद। इस साल पहली बार चंद्रमा रविवार को पृथ्वी के सबसे निकट होगा और यह अपेक्षाकृत बड़ा नजर आएगा। ‘सुपरमून’ नामक यह परिघटना इस साल ‘बुद्धपूर्णिम’ के अवसर पर होगी। छह मई को रात में 09 बजकर पांच मिनट पर पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी घटकर 3,56,955 किलोमीटर होगी, जो इस साल सबसे समीप होगा। चंद्रमा का कोणीय आकार 0.5515 डिग्री होगा। मुंबई स्थित नेहरू तारा घर के निदेशक अरविंद परांजपे ने बताया कि यह देखना बेहद रोचक होगा कि छह मई को सूर्योदय से कुछ मिनट पहले चंद्रमा पश्चिमी क्षितिज पर डूबेगा और उसी शाम सूर्यास्त के एक घंटे के बाद उसका उदय होगा। इस साल 28 नवंबर को चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा और दोनों के बीच की दूरी 4,06,349 किलोमीटर होगी। इस तरह से छह मई की पूर्णिमा 28 नवंबर की पूर्णिमा से करीब 11 प्रतिशत बड़ी होगी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:09 PM
सैकड़ों कोबरा और कछुए बरामद

कुआलालम्पुर। मलेशियाई वन्यजीव प्राधिकारियों ने एक जहाज से सैकड़ों कोबरा और कछुए बरामद किए हैं, जिन्हें पपीते के नौभार में लादकर देश से बाहर भेजा जा रहा था। वन्यजीवन और राष्ट्रीय उद्यान विभाग के प्रमुख जामालुन नासिर इब्राहिम ने एएफपी को बताया कि अधिकारियों ने गुरुवार को एक डिब्बे में से आने वाली कुछ आवाजें सुनने के बाद राज्य के एयर कार्गो कॉम्पलेक्स में ले जाए जा रहे एक डिब्बे पर छापा मारा। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 4 बजे कार्गो कॉम्प्लेक्स में मारे गए इस छापे में 555 कोबरा और 171 कछुए बरामद हुए, जिन्हें पपीतों में छिपाकर उत्तरी केदाह राज्य से हॉन्ग कॉन्ग ले जाया जा रहा था। जामालुन ने कहा कि अगर वे इन्हें ले जाने में सफल हो जाते तो ये सांप और कछुए वहां पककर लोगों के खाने की मेज तक पहुंच गए होते। उन्होंने बताया कि इस कंटेनर का चालक गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इन कोबराओं में से एक-एक की कीमत 65 से 260 अमेरिकी डॉलरों के बीच है, जबकि एशियाई तालाब के बड़े कछुओं की कीमत लगभग 65 अमेरिकी डॉलर होती। पकड़े गए इन सभी जंतुओं को पास के चिड़ियाघर में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रजातियों के जानवरों का निर्यात या व्यापार करने के लिए लाइसेंस और प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, क्योंकि ये जंगली जीवों और वनस्पतियों की संकटग्रस्त प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर हुए सम्मेलन के तहत सूचीबद्ध हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई प्राधिकारियों के जानवर तस्करी रोकने के कई प्रयासों के बावजूद यह इस क्षेत्र में जारी है, जो कि संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए एक खतरा है। पिछले अक्टूबर में प्राधिकरणों ने केदाह में एक घर पर छापा मार कर लगभग 450 सांप और कछुओं को पकड़ा था, जिनमें से कई तो मर चुके थे। कार्यकर्ताअ*ों के मुताबिक, जानवरों से बनने वाले व्यंजनों, उन्हें पालतू बनाने के लिए और उनसे पारंपरिक दवाइयां मिलने के कारण इस क्षेत्र में जानवरों की तस्करी एक बुराई की तरह फैली हुई है। हालांकि मलेशिया ने इससे लड़ने का संकल्प लिया है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:09 PM
चीन ने तिब्बत में सख्त किए इंटरनेट नियम

बीजिंग। चीन ने तिब्बत में इंटरनेट से जुड़े नियमों को सख्त करते हुए कहा है कि यह दलाई लामा के समर्थकों के प्रयासों को नाकाम करने के लिए जरूरी था, जो इस क्षेत्र में अशांति फैलाना चाहते हैं। सरकारी मीडिया के मुताबिक तिब्बत क्षेत्र में इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों और इसकी सेवा लेने वालों को अपना विवरण स्थानीय निगरानी केंद्र में पंजीकृत करना होगा। तिब्बत में कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना से जुड़े पदाधिकारी जू झिताओ ने कहा कि चरमपंथी इंटरनेट की सेवा का फायदा उठा सकते हैं और इससे अलगाववाद को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे में यह कदम उठाया गया है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:13 PM
कोलावेरी डी की सफलता अस्थाई : कैलाश खेर

न्यू जर्सी। अपने बैंड ‘कैलासा’ के साथ अमेरिका की यात्रा करने वाले गायक कैलाश खेर ने कहा है कि ‘कोलावेरी डी’ गाने की सफलता बिल्कुल अस्थाई है और यह लंबे समय तक याद रहने वाली चीज नहीं है। बॉलीवुड फिल्मों में सूफी संगीत से प्रेरित दर्जा पाने वाले 38 वर्षीय गायक ने कहा है कि इस प्रकार के गाने लहरों की तरह आते हैं और कुछ समय के बाद गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से कोलावेरी डी को जरूरत से ज्यादा प्रशंसा मिली है। इसके लिए सोशल मीडिया को धन्यवाद नहीं देना चाहिए। यदि फिल्म नहीं चले, तो ऐसे गाने स्वत: ही भुला दिए जाते हैं। कितने हिन्दी गाने हैं, जिन्हें आज भी जनता याद रखती है, जबकि उनकी फिल्में बुरी तरह ‘फ्लॉप’ रही थीं। कई बार बहुत अच्छे काम को भी अकादमी पुरस्कार नहीं मिलता। देश में किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए जाने की प्रवृत्ति है और इस देश के लोग बहुत अधिक भावुक हैं। हमारे एलबम हो सकता है कि कम प्रसिद्धि मिले, लेकिन वह लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। यह अच्छे और खराब गीत के बीच का अंतर है। उल्लेखनीय है कि उनके नौ सदस्यीय बैंड की स्थापना 2005 में हुई थी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:14 PM
कलाकारों को गुर सिखाएगीं एकता

मुम्बई। छोटे पर्दे की चर्चित हस्ती एकता कपूर अपने मीडिया स्कूल के जरिए युवा महत्वाकांक्षी कलाकारों और निर्देशकों को इस क्षेत्र के गुर सिखाने के लिए तैयार हैं। निर्माता एंव निर्देशक 36 वर्षीय एकता अपने स्कूल ‘इंस्टीटयूट आफ क्रिएटिव एक्सीलेंस’ के प्रचार के लिए आडियो विजुअल फिल्म की शूटिंग में भी भाग लेंगी। एकता ने कहा कि मैं देश के हर भाग के युवा होनहारों को इस क्षेत्र के गुर सिखाना और उन्हें आधुनिक तकनीक विशेषज्ञता उपलब्ध कराना चाहती हूं। मैंने ऐसे कई नये आने वालों को देखा है जिनमें से ज्यादातर को कला के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। मैं उनकी प्रतिभा को निखारना चाहती हूं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:15 PM
महिपाल और मलखान अदालत में पेश

जोधपुर। भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा एवं विधायक मलखान सिंह विश्नोई सहित 16 लोगों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोप पत्र पर बहस के लिए 14 मई निर्धारित की है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति मामलों के विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण उक्त सभी आरोपियों को फास्ट ट्रेक प्रथम के न्यायाधीश विपिन पाठक के समक्ष पेश किया गया था, जहां आरोप पत्र पर बहस के लिए 14 मई निर्धारित की गई। इसी मामले के अन्य आरोपी रेशमाराम एवं दिनेश विश्नोई की जमानत याचिका पर सुनवाई 9 मई को होगी। आरोपी इन्द्रा विश्नोई अभी तक फरार है। अदालत के आदेश पर उसकी सम्पत्ति कुर्क कर उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया जा चुका है। इसके अलावा केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इन्द्रा पर पांच लाख के इनाम की घोषणा भी की है। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर 2011 को जिले के बिलाड़ा कस्बे से सोहनलाल, शहाबुद्दीन एवं बलदेव ने एएनएम भंवरी देवी का अपहरण कर हत्या कर दी थी तथा शव को विशनाराम गिरोह को सौंप दिया था। इस गिरोह के चार लोगों ने फलौदी क्षेत्र के जालोड़ा गांव के पास शव को जलाकर अवशेष राजीव गांधी नहर में डाल दिए थे। सीबीआई ने आरोपियों की निशानदेही पर नहर से कुछ सबूत जुटाए हैं। भंवरी के पति सहित सौलह लोग इस प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:15 PM
चारा घोटाले के 34 आरोपी दोषी करार

रांची। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने चारा घोटाले के 34 आरोपियों को शनिवार को दोषी करार दिया। अभियुक्तों पर 1990 के दशक की शुरूआत में दोरंडा खजाने से 6.60 करोड़ रुपए गलत तरीके से निकालने का आरोप था। न्यायाधीश डीसी राय ने दोषियों को एक साल से छह साल तक की सजा सुनाई। न्यायाधीश ने उन पर दस हजार से तीन लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया। इन दोषियों में 16 पूर्व राजस्व अधिकारी और 18 चारा आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:15 PM
फिर विवादास्पद अफसरों के हाथ नोएडा की कमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विवादास्पद अधिकारियों राकेश बहादुर तथा संजीव सरन को नोएडा प्राधिकरण का क्रमश: अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य की सपा सरकार ने राकेश बहादुर को एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का अध्यक्ष, जबकि संजीव सरन को दोबारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। ये दोनों अफसर इससे पहले भी सपा की सरकार के कार्यकाल में इन्हीं पदों पर तैनात थे। वर्ष 2009 में मायावती सरकार ने इन दोनों को 4700 करोड़ रुपए के होटल प्लाट घोटाले में संलिप्तता के आरोप में निलम्बित कर दिया था। वर्ष 2006 में सपा के शासनकाल में नोएडा में 14 आलीशान होटलों के लिए जमीन कथित रूप से बाजार मूल्य के मुकाबले बहुत कम दामों में आवंटित की गई थी। बाद में, सत्ता में आई मायावती सरकार ने उस आवंटन को रद्द करके निवेशकों को 283 करोड़ रुपए वापस किए थे। हालांकि उसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मायावती सरकार के फैसले को खारिज करके आवंटियों को प्रति वर्ग मीटर 70 हजार रुपए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने के निर्देश दिए थे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:16 PM
आरएमपी नेता की हत्या के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल

तिरुवनंतपुरम। कोझिकोड़ में शुक्रवार रात रिवॉल्युशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता और माकपा के निष्कासित सदस्य टी. पी. चंद्रशेखरन की हत्या के खिलाफ कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ यूडीएफ ने शनिवार सुबह से शाम तक राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। कोझिकोड जिले के वाटकारा के नजदीक वल्लीकाड के नजदीक अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखरन (50) पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। वह मोटरसाइकिल पर अकेले जा रहे थे तभी कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। उन पर देसी बम से हमला किया गया और जब वह मोटरसाइकिल से गिर गए तो धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी गई। चंद्रशेखरन ने माकपा के एसएफआई कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:16 PM
गिनीज बुक ने खोला भारत में कार्यालय

पुणे। रिकॉर्ड बनाने के शौकीन भारतीयों के लिए खुशखबरी है। गिनीज बुक के पन्नों में जगह पाना उनके लिए अब और भी आसान होगा। भारत से अवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गिनीज बुक रिकॉड्स ने पहली बार अपना भारत कार्यालय शुरू किया है। देश में रिकॉर्ड की बाढ़ से निपटने के लिए उन्होंने यहां एक अधिकारी की नियुक्ति की है। पुणे स्थित गिनीज बुक रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) के भारत में प्रतिनिधि निखिल शुक्ला ने बताया कि 2011 में भारत से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरी सबसे बड़ी संख्या में आवदेन पहुंचे। भारत से आवेदनों की संख्या में पिछले पांच सालों में करीब 400 फीसदी का इजाफा हुआ है और रिकॉर्ड बनाने वालों की संख्या में भी इस अवधि में 250 गुना वृद्धि हुई है। शुक्ला को लंदन स्थित मुख्यालय में सीधे रिपोर्ट करेंगे और देश में रिकॉर्ड तोड़ने की बढ़ती मांग को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:16 PM
भारत ने सीसीआईटी को जल्द लागू करने का दबाव बनाया

संयुक्त राष्ट्र। भारत अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक समझौता (सीसीआईटी) को जल्द लागू करने का दबाव बना रहा है। उसका कहना है कि इस खतरे से निपटने के लिए वृहद् सहयोग की जरूरत है, जो शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर चुनौती है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने सुरक्षा परिषद् द्वारा आयोजित ‘शांति और सुरक्षा पर आतंकवादी खतरे’ के बारे में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का स्वरूप काफी बदला है। हमारी वैश्विक दुनिया में आतंकवादियों का भी वैश्वीकरण हो गया है। आतंकवादियों ने अलग-अलग देशों के संगठित अपराध से सम्बंध स्थापित कर लिए हैं और नशीले पदार्थों, मानव एवं हथियार तस्करी से भी उनका गठजोड़ है। उनके सम्बंधों में आतंकवादियों को वित्तपोषण, अवैध मनी लांड्रिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी और हथियारों के अवैध व्यापार का जटिल मामला शामिल है। पुरी ने कहा कि भारत का लंबे समय से मानना रहा है कि संयुक्त राष्ट्र को अपने आतंकवाद निरोधक रूपरेखा को भी मजबूत करने की जरूरत है तथा सीसीआईटी को भी लागू करना आवश्यक है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:16 PM
सुरक्षा परिषद को वैश्विक शांति, सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत: भारत

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर जोर देते हुए कहा है कि यह शीर्ष निकाय वैश्विक शांति एवं सुरक्षा पर ध्यान दे। सुरक्षा परिषद सुधार पर आयोजित आठवें दौर की वार्ता में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने सुरक्षा परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। पुरी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनसे लगता है कि सुरक्षा परिषद की कार्यशैली उम्मीद से दूर है। कभी-कभी स्थाई सदस्य देशों के लिए ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद को इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए। पुरी ने कहा कि अगर सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र पांच स्थाई सदस्यों पर निर्भर करेगा तो एक शताब्दी का वक्त लग जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:17 PM
सिंघवी की जगह नाइक बने संसदीय समिति के अध्यक्ष

नई दिल्ली। अभिषेक सिंघवी के इस्तीफे से रिक्त हुए कानून और न्याय मंत्रालय सम्बंधी संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शांताराम नाइक को नियुक्त किया गया है। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने नाइक को इस पद के लिए नियुक्त किया। सिंघवी ने सीडी प्रकरण के सुर्खियों में आने के बाद 23 अप्रेल को समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी समिति ने पिछले साल लोकपाल पर रिपोर्ट तैयार की थी और उसकी सिफारिशों के आधार पर ही सरकार इस बारे में विधेयक को नए सिरे से बना कर संसद में लाई थी। इस समय यह समिति नागरिक अधिकार पत्र विधेयक की समीक्षा कर रही है। विशाखा मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से बनाए गए दिशा निर्देशों के आलोक में यह समिति कार्य स्थलों में महिला कर्मचारियों को पेश आने वाली परेशानियों का भी अध्ययन कर रही है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:17 PM
सेना प्रमुख के खिलाफ मानहानि मामले को अन्य अदालत को भेजा

नई दिल्ली। सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह और चार अन्य के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को उसे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत को स्थानांतरित कर दिया। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार को पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की याचिका पर आदेश देना था। उन्होंने मामले को आगे की सुनवाई के लिए एसीएमएम अमित बंसल को यह कहते हुए स्थानांतरित कर दिया कि ऐसा लगता है कि शिकायतकर्ता के वकील ने ‘अदालतों में विश्वास खो दिया है।’ मामले को अब एसीएमएम बंसल के समक्ष सात मई को रखा जाएगा। मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट को मानहानि मामले में आरोपी जनरल वी. के. सिंह और चार अन्य को समन जारी करने के लिए तेजिंदर सिंह की याचिका पर आदेश देना था। सेनाध्यक्ष के अलावा इस मामले में वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ एस. के. सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. ठाकुर (डीजी एमआई), मेजर जनरल एस. एल. नरसिम्हन, लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन साहनी आरोपी बनाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:17 PM
शैव मठ पर आयकर छापा

मदुरै। आयकर अधिकारियों ने शनिवार को मदुरै अधीनम (शैव मठ) पर छापा मारा। विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद के मठ के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के बाद से 1500 साल पुराने शैव मठ को लेकर विवाद गहरा गया है। अधिकारियों ने मठ के सारे निकास द्वार को बंद कर कोष कक्ष की तलाशी ली। उन्होंने दिल्ली के अपने समकक्षों के आदेश के बाद यह छापा मारा और कुछ दस्तावेज व नकदी बरामद किए, लेकिन विस्तृत विवरण देने से इन्कार कर दिया। आयकर अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मठ परिसर में आभूषण के अलावा ‘सुनहरे’ ताज और ‘सुनहरे’ सिंहासन के मूल्य का आकलन किया जो नित्यानंद के 293 वें मठ प्रमुख के तौर पर नियुक्ति के पहले लाया गया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:18 PM
सीरिया में बम विस्फोट, कई लोगों की मौत

दमिश्क। सीरियाई राजधानी दमिश्क और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलिपो में आज हुए विस्फोटों में कई लोगों की मौत हो गई। मानवाधिकार निगरानी संस्था ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सत्ता विरोधी प्रदर्शनकारियों के अंतिम संस्कार रोकने के लिए ये हमले कराए हैं। सीरिया में यह हिंसा तय संसदीय चुनाव से दो दिन पहले हुई है, जहां राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार गत वर्ष मार्च महीने से ही जनविद्रोह को कुचलने का प्रयास कर रही है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि देश के वाणिज्यिक केंद्र और उत्तर क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े शहर अलिपो में एक बम विस्फोट कार धोने के स्थान पर उस समय हुआ, जब वहां से एक बस गुजर रही थी। उन्होंने बेरूत में कहा कि इस विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दमिश्क में भी दो विस्फोट हुए। एक विस्फोट शहर के भीतर हुआ, जबकि दूसरा बाहरी इलाके में हुआ जहां तीन सैनिक घायल हो गए। अब्दुल रहमान ने सरकार पर अरोप लगाया कि ये हमले सुरक्षा बलों की ओर से मारे गए 30 सत्ताविरोधी प्रदर्शनकारियों का अंतिम संस्कार रोकने के लिए किए गए।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:20 PM
आस्ट्रेलिया के समुद्री सांप विलुप्त होने की कगार पर

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के समुद्र जीववैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि यहां के समुद्री सांप विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गये हैं। समुद्र जीववैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में यह खुलासा करते हुये कहा है कि टर्टलहेड नाम के दुर्लभ सांप की यदि एक प्रजाति पूरी तरह से नष्ट हो जाती है, तो यह बहुत दुखद है। एआरसी सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर कोरल रीफ स्टडीज एवं यूनिवर्सिटी आफ सिडनी के जीववैज्ञानिकों ने जैविक रूप से पड़ने वाले निशानों के अध्ययन में पाया कि महत्वपूर्ण समुद्री सांपों की आनुवांशिक प्रजनन विशेषता अन्य प्रजाति के सांपों पर निर्भर है। इस प्रकार के सांप आस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ और न्यू कैलोडोनिया से उत्तर-पश्चिम आस्ट्रेलिया के उथले पानी और कोरल चट्टानों में रहते हैं।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 09:20 PM
तुर्की में सारा फर्ग्यूसन के खिलाफ मुकदमा

अंकारा। तुर्की में अनाथलयों की गुप्त रूप से तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के मामले में ब्रिटेन के शाही परिवार की सदस्य सारा फर्ग्यूसन के खिलाफ मुकदमा शुरू किया गया है। यहां के सरकारी मीडिया के मुताबिक सारा ने बिना इजाजत के ऐसा किया और उन पर तुर्की के कानून का उल्लंघन करने और पांच बच्चों की निजता भंग करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ कल से सुनवाई शुरू हुई। दोषी करार दिए जाने की स्थिति में उन्हें 22 साल से अधिक की सजा हो सकती है। राजकुमार एंड्रयू की पूर्व पत्नी सारा ने 2008 में तुर्की का दौरा किया था। उस दौरान अंकारा में उन्होंने कथित तौर पर ऐसा किया।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:12 PM
आतंकवाद से निपटने में केन्द्र के साथ रहें राज्य : मनमोहन
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16159&stc=1&d=1336241546

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के गठन की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे आतंकवाद से निपटने में केन्द्र के साथ रहें। आतंकवाद से निपटने के लिए देश को एक मजबूत राष्ट्रीय नजरिया एवं रणनीति कायम करनी होगी। एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का शनिवार को उद्घाटन करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि आतंकवाद आज हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से है। इस बात से कोई असहमति नहीं है कि एक प्रभावशाली आतंकवाद रोधी व्यवस्था बने और प्रभावशाली तंत्र एवं जवाबी प्रणाली राष्ट्रीय एवं राज्य दोनों स्तरों पर हो। एनसीटीसी की अवधारणा मंत्री समूह और प्रशासनिक सुधार आयोग की ओर से आई, जिन्होंने कारगिल में मिले सबक के बाद काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि एनसीटीसी अपने स्वरूप और परिचालन के पहलुओं सहित राज्यों की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को मजबूत करेगा न कि उनकी जड़ें खोदेगा।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्रियों का ध्यान मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) की ओर आकर्षित किया, जिसका मसौदा केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वितरित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मसौदा एनसीटीसी के सांगठनिक ढांचे और उसकी प्रस्तावित अधिकारों और कामकाज को लेकर केन्द्र-राज्य के बीच समन्वय के विस्तृत प्रावधानों को दर्शाता है। एनसीटीसी सुचारू और प्रभावशाली रूप से काम कर सके, इसके लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके अधिकारों और कामकाज को लेकर हमारे बीच आम सहमति बने। हम चाहेंगे कि राज्य सरकारें इस पहल में हमारे साथ हों। हमारा मानना है कि आतंकवाद रोधी प्रयासों को एनसीटीसी और मजबूत करेगा। लगभग 12 मुख्यमंत्रियों द्वारा एनसीटीसी के गठन का विरोध किए जाने के बाद बुलाई गई इस बैठक में डॉ. सिंह ने कहा कि एनसीटीसी का तंत्र हर राज्य की एजेंसी को आतंकवादी खतरे का बड़ा परिदृश्य देखने की क्षमता देगा और इससे आतंकवाद रोधी क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री ने संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचने की कुछ मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं का निराकरण करते हुए कहा कि सरकार का इरादा किसी भी तरह से संविधान में प्रदत्त केन्द्र और राज्यों के बीच अधिकारों के वितरण को प्रभावित नहीं करना है। आतंकवाद से केन्द्र और राज्य दोनों ही अकेले दम पर मुकाबला नहीं कर सकते। उनके बीच नजदीकी सहयोग और समन्वय आवश्यक है, ताकि सीमा के भीतर और बाहर से होने वाले खतरों से निपटा जा सके। डॉ. सिंह ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्रीय नजरिए और रणनीति को आकार देना केन्द्र की जिम्मेदारी है, जो दुनिया भर से और हमारे राज्यों से मिली सूचना के आधार पर हो। उन्होंने कहा कि नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से अब तक राज्यों और केन्द्र की एजेंसियों के बीच नजदीकी समन्वय हुआ है, जिससे काफी बड़ी सफलताएं मिलीं, हालांकि अभी काफी कुछ और किया जाना बाकी है। कुल मिलाकर भारत में सीमा पार के आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, जम्मू कश्मीर के आतंकवाद, पूर्वोत्तर के उग्रवाद और धर्म आधारित आतंकवाद सहित भारत में आतंकवाद के सभी आयामों से निपटने के लिए रणनीति और उपायों को लेकर हमारे बीच व्यापक सहमति है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज की चर्चा से देश में आतंकवाद से निपटने के लिए एक मजबूत और प्रभावशाली ढांचा तैयार होगा।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:15 PM
सीमाओं को नहीं मानते आतंकवादी : चिदंबरम
मुख्यमंत्रियों की बैठक में गृहमंत्री ने मिलकर काम करने पर दिया जोर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के गठन की वकालत करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि आतंकवादी सीमाओं को नहीं मानते। देश को सुरक्षित बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। प्रस्तावित एनसीटीसी को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में चिदंबरम ने कहा कि आतंकवादी देशों या राज्यों की सीमाओं को नहीं मानते और आतंकवादी खतरा अब भौगोलिक सीमाओं से आगे नए आयाम बना रहा है। हमें मिलकर काम करना होगा। साथ मिलकर। राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार को मिलकर काम करना होगा। विपक्ष और सत्तापक्ष को मिलकर काम करना होगा। सामाजिक संगठनों और सरकारी संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा। मुझे यकीन है कि हम देश को सुरक्षित बना सकते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि एनसीटीसी सुरक्षा के नए स्वरूप का महत्वपूर्ण स्तंभ होगा। संविधान के तहत आतंकवाद से मुकाबला केन्द्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कई आतंकवादी संगठनों की उपस्थिति कई देशों में है और वे सीमाओं से परे आतंकवादी वारदात करने में सक्षम हैं। आतंकवाद से निपटने के लिए मानव संसाधन ही काफी नहीं होगा, बल्कि इस लड़ाई में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण हथियार है। उन्होंने बताया कि देश की 7516 किलोमीटर की तटीय सीमा है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ लगभग 15106 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। राज्य की आतंकवाद रोधी ताकतों को अनिवार्य रूप से केन्द्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना होगा। विशेष तौर पर तब, जब खतरा हवाई, समुद्र और अंतरिक्ष के रास्ते हो। चिदंबरम ने कहा कि सुरक्षाबलों ने अब तक केवल भौगोलिक क्षेत्रों में आतंकवाद के खतरों का मुकाबला किया है, लेकिन अब आतंकवादी खतरा साइबर जगत में भी है जो समुद्र, हवाई, अंतरिक्ष और भूमि की ओर से होने वाले खतरों के बाद पांचवा आयाम है। उन्होंने कहा कि हमारे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का अधिकांश हिस्सा साइबर जगत में है। हैकिंग, वित्तीय धोखाधडी, आंकड़ों की चोरी, जासूसी जैसे साइबर अपराध कुछ मामलों में आतंकवादी वारदात की तरह होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी आतंकवाद रोधी क्षमता साइबर जगत के खतरों से निपटने में सक्षम होनी चाहिए। साइबर जगत में चूंकि सीमाएं नहीं हैं, ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकारों को साइबर जगत में खतरों से निपटने की जिम्मेदारी साझा करनी होगी। उन्होंने अमेरिका सहित अन्य देशों को एनसीटीसी के जरिए हुए अनुभवों और फायदों का जिक्र किया। चिदंबरम ने कहा कि अमेरिका में एनसीटीसी को आतंकवाद से निपटने में कार्रवाई का अधिकार है। वहां राष्ट्रव्यापी अधिकारक्षेत्र वाली एफबीआई और खुफिया सेवा भी है। साथ ही संयुक्त इंटरनेट निगरानी केन्द्र भी है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में एनसीटीसी नए सुरक्षा ढांचे का महत्वपूर्ण स्तंभ होगा। उन्होंने मुख्यमंत्रियों का ध्यान एनसीटीसी के अधिसूचना आदेश के अनुच्छेद 6.1 की ओर आकर्षित किया, जिसमें दर्शाया गया है कि एनसीटीसी अपनी जिम्मेदारियां कैसे निभाएगा। इस सप्ताह की शुरूआत में गृह मंत्री ने कहा था कि एनसीटीसी के परिचालन को लेकर मानक कार्रवाई प्रक्रिया (एसओपी) के दो मसौदे राज्यों को भेजे गए हैं और इन मसौदों से उन मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं का समाधान होगा, जिन्होंने चिन्ता व्यक्त की है। चिदंबरम ने कहा था कि उन्हें लगता है कि एसओपी के मसौदे पढने के बाद काफी आशंकाओं का समाधान हो जाएगा और पांच मई की बैठक में मुख्यमंत्री यदि एसओपी पर कोई सुझाव देते हैं तो उन्हें सुना जाएगा और जहां तक संभव होगा, उन्हें मसौदे में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई राज्यों और केन्द्र की साझा जिम्मेदारी है।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:16 PM
नीतीश कुमार ने की नरेन्द्र मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी की राजनीति से बराबर दूरी बनाकर रखने वाले नीतीश कुमार की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। गौरतलब है कि मोदी एनसीटीसी के मुद्दे पर खुलकर केन्द्र सरकार का विरोध कर रहे हैं और नीतीश भी एनसीटीसी के गठन पर अपनी आपत्ति जाहिर करते रहे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश ने विज्ञान भवन में मोदी से हाथ मिलाया और कुछ देर उनसे बातचीत की। समझा जाता है मोदी ने एनसीटीसी के मामले पर नीतीश के साथ बातचीत की। नीतीश धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर रहे हैं और इस नाते वह मोदी से कई मुद्दों पर लगातार दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने बिहार में हुए चुनावों के दौरान मोदी को प्रचार करने से भी मना किया था।

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:24 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16160&stc=1&d=1336242247


एनसीटीसी जैसी संस्थाओं के गठन से देश के संघीय ढांचे को नुकसान होगा। केन्द्र ने ऐसे मामले में इस तरह का एकतरफा फैसला किया, जो राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है। इससे केन्द्र और राज्यों के बीच भरोसे की और कमी ही आएगी। खुफिया ब्यूरो की कोई विधायी जवाबदेही नहीं है, इसलिए उसकी एनसीटीसी के जरिए गिरफ्तारी, तलाशी और जब्त करने के अधिकारों का दुरूपयोग करने का खतरा है। राज्य सरकारों की जानकारी और सहमति के बिना गिरफ्तारी, तलाशी और जब्त करने के अधिकारों सहित कोई भी केन्द्रीय खुफिया एजेंसी हमें अस्वीकार्य है।

-ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:28 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16161&stc=1&d=1336242465

एनसीटीसी का गठन केन्द्र को सर्वव्यापी शासक और राज्यों को निर्भर दास के रूप में दर्शाने की सोची समझी रणनीति है। पूर्व के प्रयासों और कार्रवाइयों की व्यापक समीक्षा किए बिना हम एजेंसियों और संगठनों का गठन तो कर देंगे, लेकिन वे अपना उद्देश्य हासिल करने में विफल रहेंगी। केन्द्र और राज्य के बीच सम्बंधों की संविधान के तहत प्रदत्त और अच्छी तरह परिभाषित सीमाओं को केन्द्र बदल रहा है।
-नरेन्द्र मोदी (मुख्यमंत्री, गुजरात)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:29 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16162&stc=1&d=1336242559

प्रस्तावित एनसीटीसी की ओवरहालिंग करने और मुख्यमंत्रियों की एक छोटी उप समिति बनाने की जरूरत है। उप समिति जब तक अपनी रिपोर्ट न दे दे तब तक एनसीटीसी को किनारे रखना चाहिए। एनआईए और एनसीटीसी के गठन तथा आरपीएफ एवं बीएसएफ कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के मसले से जो हालात बन रहे हैं, उससे लगता है कि हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं ।
-जयललिता (मुख्यमंत्री, तमिलनाडु)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:33 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16163&stc=1&d=1336242796

केन्द्र सरकार की किसी खुफिया एजेंसी को इस तरह के अधिकार दिए गए तो पूरी संभावना है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसका दुरूपयोग हो। रोजमर्रा के शासन से जुड़े मामलों में केन्द्र का ज्यादा हस्तक्षेप संविधान की भावना के खिलाफ है। राज्यों के पास कानून व्यवस्था और पुलिस कार्रवाई को नियंत्रित करने का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन केन्द्र अब उस पर प्रहार कर रहा है।
-नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:36 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16164&stc=1&d=1336242973

केन्द्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के अधिकारियों की बैठक के दौरान जो बिन्दु उठे थे, उन्हें केन्द्र की ओर से वितरित नए मसौदे में शामिल नहीं किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को निकट के थाने के जल्द से जल्द हवाले करने का प्रस्ताव एनसीटीसी को उतना ही कठोर बनाता है, जितना एएफएसपीए है। एनसीटीसी को समन्वय एजेंसी की भूमिका निभानी चाहिए । वह राज्य पुलिस को वित्तीय जांच और खुफिया जानकारी टैप करने के लिहाज से तकनीकी सहायता मुहैया करा सकता है। एक से अधिक राज्यों में अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमे कर वह कानूनी मदद भी दे सकता है।
-उमर अब्दुल्ला (मुख्यमंत्री, जम्मू कश्मीर)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:48 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16165&stc=1&d=1336243667

एनसीटीसी से खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और उसके बाद की कार्रवाई तेजी से और प्रभावशाली ढंग से संचालित की जा सकेगी। अगर कानूनी रूप से देखें तो एनसीटीसी के प्रावधानों में कोई दिक्कत नहीं है।
-विजय बहुगुणा (मुख्यमंत्री, उत्तराखंड)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:49 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16166&stc=1&d=1336243753

एनसीटीसी से आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को लेकर हो रहे प्रयास और मजबूत होंगे। खुफिया जानकारी को एकत्र करने, उनका विश्लेषण करने और उनके आदान-प्रदान के लिए एनसीटीसी साझा मंच होगा। एनसीटीसी का जो स्वरूप और कामकाज होगा, वह आतंकवाद के खिलाफ किए गए सभी उपायों के नियंत्रण और समन्वय के लिहाज से प्रभावशाली एजेंसी के रूप में काम करेगी।
-एन. किरन कुमार रेड्डी (मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:50 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16167&stc=1&d=1336243810

एनसीटीसी से देश का संघीय ढांचा कमजोर होगा और इस तरह के कदम राज्यों के अधिकारों में हस्तक्षेप करते हैं। प्रस्तावित एनसीटीसी से केन्द्र राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का उत्पीड़न करने में दुरूपयोग कर सकता है।
-प्रेम कुमार धूमल (मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:51 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16168&stc=1&d=1336243874

एनसीटीसी के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा एकतरफा शक्तियां ग्रहण करने का प्रयास संघीय प्रणाली पर सीधा प्रहार है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। एनसीटीसी में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर राज्य की परस्पर सहमति एवं साझेदारी का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। इससे राज्य की व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो सकती हैं।
-अखिलेश यादव (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:52 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16169&stc=1&d=1336243951

कोई भी लोकतांत्रिक देश अपनी खुफिया एजेंसियों को व्यापक अधिकार नहीं देता, इसलिए एनसीटीसी को खुफिया ब्यूरो के तहत नहीं रखना चाहिए। आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद से निपटने के लिए केन्द्रीय स्तर पर एक संंगठन की आवश्यकता है, लेकिन एनसीटीसी को हम उसके मौजूदा स्वरूप में नहीं मानेंगे। एनसीटीसी को जो अधिकार देने का प्रस्ताव किया गया है, वह निश्चित तौर पर राज्य सरकारों के अधिकार की अनदेखी करते हैं।
-नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री, ओडिशा)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:53 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16170&stc=1&d=1336244018

यह संविधान के संघीय ढांचे के खिलाफ है। सूचनाओं को एकत्र करने और विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ उसे साझा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी एजेंसी के गठन का मैं समर्थक हूं, लेकिन इससे पहले राज्यों के साथ पर्याप्त सलाह मशविरा किया जाना चाहिए और यह काम संसद में कानून पारित कर हो।
-रमन सिंह (मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:57 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16171&stc=1&d=1336244243

एनसीटीसी अपने मौजूदा स्वरूप में संविधान प्रदत्त संघीय ढांचे के खिलाफ जाता है। आतंकवाद से लड़ाई में सभी संबद्ध पक्षों के साथ टीम के सदस्य की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। एक ओर भारत सरकार केन्द्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय की बात करती है, जबकि दूसरी ओर आतंकवाद से निपटने की नीतियों पर फैसला करने में राज्य अधिकारियों की अनदेखी की जाती है।
-शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश)

Dark Saint Alaick
05-05-2012, 11:59 PM
केन्द्र को गैर कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के विरोध का करना पड़ा सामना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16172&stc=1&d=1336244356

नई दिल्ली। गैर कांग्रेस मुख्यमंत्रियों की ओर से केन्द्र को प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केन्द्र (एनसीटीसी) के मुद्दे पर शनिवार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इन मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी को राज्यों के अधिकारों का हनन करार दिया। एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में केन्द्र सरकार पर निशाना साधने वाले मुख्यमंत्रियों में गुजरात के नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु की जे. जयललिता अग्रणी रहे। संप्रग के महत्वपूर्ण घटक तृणमूल कांग्रेस की नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एनसीटीसी को अस्वीकार्य बताया। केन्द्र सरकार पर ‘पुराने जमाने के लाट साहब ’ जैसा बर्ताव करने का आरोप मढ़ते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी का गठन केन्द्र को सर्वव्यापी शासक और राज्यों को निर्भर दास के रूप में दर्शाने की सोची समझी रणनीति है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए स्पष्ट नजरिए और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। इसके लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए गंभीर नजरिया चाहिए। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने एनसीटीसी का जबर्दस्त विरोध करते हुए केन्द्र पर आरोप मढ़ा कि वह देश को तानाशाही की ओर ले जा रहा है। गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर चौतरफा हमला बोलते हुए जयललिता ने कहा कि केन्द्र तमिलनाडु की काफी ज्यादा अवमानना कर रहा है। उसने एनसीटीसी के गठन के आदेश की प्रति तक राज्य को नहीं भेजी। प्रस्तावित एनसीटीसी की ओवरहालिंग करने और मुख्यमंत्रियों की एक छोटी उप समिति बनाने की जरूरत है। उप समिति जब तक अपनी रपट न दे दे, तब तक एनसीटीसी को किनारे रखना चाहिए। जब तक एनसीटीसी की अधिसूचना लागू है, उसके बारे में कोई भी चर्चा बेकार है। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीटीसी के गठन को लेकर एकतरफा फैसला करने के लिए केन्द्र की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एनसीटीसी उनके राज्य को स्वीकार्य नहीं है। ममता ने कहा कि गिरफ्तारी और जब्त करने के प्रस्तावित अधिकारों से संपन्न एनसीटीसी जैसी संस्थाओं के गठन से देश के संघीय ढांचे को नुकसान होगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि वह एनसीटीसी के बारे में अपना आदेश वापस ले।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:03 AM
एडीबी संचालक मंडल के अध्यक्ष चुने गए मुखर्जी

मनीला। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को शनिवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) संचालक मंडल का अध्यक्ष चुना गया। नई दिल्ली अगले साल एशियाई विकास बैंक के 46वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगा। एडीबी संचालन बोर्ड की 45वीं वार्षिक बैठक के समापन सत्र में मुखर्जी ने कहा कि भारत अध्यक्षता को स्वीकार कर बेहद खुश है। भारत 1966 में एडीबी का संस्थापक सदस्य था , लेकिन भारत में इसके ऋण देने का काम दो दशक बाद शुरू हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि 25 सालों की साझेदारी उत्साहजनक और चुनौतीपूर्ण रही है। वह ‘गौरवान्वित’ महसूस कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:04 AM
गठबंधन सरकार में सुधारों में देरी लाजमी : प्रणव
सत्तारूढ़ सहयोगियों की राय का रखना पड़ता है ख्याल

मनीला। भारत में अहम सुधारों की धीमी गति पर चिंता जाहिर करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि गठबंधन सरकार में सुधारों में देरी लाजमी है, क्योंकि उसे विभिन्न सत्तारूढ़ सहयोगियों की राय का ख्याल रखना पड़ता है और इस प्रक्रिया में वक्त लगता है। उन्होंने कहा कि हालांकि व्यापारिक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नए निवेशकों के अनुकूल उत्पाद नीति, पूंजी बाजार में प्रवाह के लिए उदारीकरण और देश के बाहर से धन इकट्ठा करने के लिए नियमों में ढील देने जैसे बड़े कदम उठाए हैं। कुछ प्रशासित र्इंधन मूल्यों को नियंत्रण से मुक्त करने के लिए भी बातचीत जारी है। एशियाई विकास बैंक के संचालक मंडल के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रणव मुखर्जी ने निर्णय प्रक्रिया में देरी को लेकर उद्योग और निवेशकों के एक वर्ग की चिंता को साझा किया। उन्होंने कहा कि बैंकों में वोटिंग अधिकारों में उदारीकरण, बीमा क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) में बढ़ोतरी और मल्टी ब्रांड रिटेल में इसकी इजाजत जैसे महत्वपूर्ण सुधार काफी समय से लंबित हैं। सत्तरूढ़ संप्रग गठबंधन के कुछ सहयोगी रिटेल में एफडीआई और अन्य सुधारों का विरोध कर रहे हैं। मुखर्जी ने कहा कि हां, कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों में कुछ देरी हुई है, लेकिन जब आप बहुदलीय गठजोड़ वाली सरकार चलाते हैं और जब मतदाता खंडित जनादेश देते हैं, जिससे कार्यपालिका की शक्तियां सीमित हो जाती हैं। आपको दूसरों को साथ लेकर चलना है, जब तक कि आप दूसरों को अपने साथ लेकर नहीं चलते आपके अपने मत या आपके अपने विचार पर्याप्त नहीं होते। मुखर्जी ने भारत में निर्णय प्रक्रिया में विलंब को लेकर उद्योग जगत और निवेशकों की चिंताओं से सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि भारत में बैंक शेयरधारकों के मताधिकार को उदार बनाने, बीमा क्षेत्र में विदेशी हिस्सेदारी की सीमा ऊंची करने तथा बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी कंपनियों के प्रवेश को अनुमति देने जैसे मुद्दों पर निर्णय बहुत दिन से अटका है। निवेशक और उद्यमी ऐसे विलंब को लेकर चिंता जाहिर करते आ रहे हैं, जबकि केंद्र की गठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के कई सहयोगी दल बाजार उदारीकरण के उपरोक्त कदमों का विरोध कर रहे हैं। फैसलों में विलंब के सम्बंध में मुखर्जी ने कहा कि यद्यपि इसमें समय लगता है और कई बार ‘यह विलम्ब हताशा की कगार तक पहुंचा देता है’ पर जो निर्णय होता है वह ठोस होता है। उन्होंने 1991 के आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को इसका उदाहरण बताया। मुखर्जी ने कहा कि भारत में सभी राजनीतिक दल उदारीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। भारत के बारे में अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की राय के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि इन एजेंसियों की राय एक निश्चित समय पर व्याप्त माहौल और उस समय की परिस्थितियों पर आधारित होती हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति में निरंतर बदलाव होता रहता है। उदाहरण के लिए अमेरिका में स्थिति सुधरी है। गौरतलब है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एण्ड पूअर्स ने अभी पिछले माह ही भारत के वित्तीय परिदृश्य को पहले की तुलना में खराब घोषित किया पर उसने मौजूदा वित्तीय साख को फिलहाल नहीं गिराया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार अपने वित्तीय प्रबंध जैसे मुद्दों को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं का निदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजकोषीय मोर्चे पर स्थिति सुधारने के लिए हमने 2012-13 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो प्रतिशत से नीचे रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। कुछ र्इंधनों की कीमतों पर सरकारी नियंत्रण खत्म करने के बारे में भी चर्चा चल रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत होने और कंपनियों के मनोबल में सुधार का उल्लेख करते हुए मुखर्जी ने कहा कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पुन: तीव्र आर्थिक वृद्धि के उस स्तर पर पहुंच जाएगी जहां यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट से पहले थी। भारतीय अर्थव्यवस्था वार्षिक 9 प्रतिशत भी तेजी से बढ़ रही थी पर वैश्विक संकट के चलते 2008-09 में वर्षिक वृद्ध 6.7 प्रतिशत रह गया। 2012-13 में वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि 6.9 प्रतिशत थी। वित्त मंत्री ने कहा कि यूरो क्षेत्र के संकट के बावजूद भारत आर्थिक वृद्धि के मामले में इस क्षेत्र (एशिया) के अग्रणी देशों में बना हुआ है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के जुझारूपन का उदाहरण है। इसका मुख्य कारण है कि ‘भारत की आर्थिक वृद्धि ज्यादातर घरेलू मांग पर आश्रित है।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:04 AM
राष्ट्रपति के प्रत्याशी के लिए सोनिया गांधी सर्वसम्मति बनाने में जुटी: जायसवाल

कानपुर। राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी के बारे में कुछ कहने को जल्दबाजी बताते हुए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रत्याशी चयन में लगी हैं और प्रत्याशी को सर्वसम्मति से चुनने की कोशिश की जाएगी। मीडिया द्वारा ही उठाए गए नामों में से अभी किसी पर भी अंतिम मोहर नहीं लगी है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार को कानपुर में आयोजित विकलांगों के लिए ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से जायसवाल ने कहा कि अभी राष्ट्रपति के चुनाव में दो महीने का समय बाकी है। इसलिए राष्ट्रपति पद पर संप्रग का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए सर्वसम्मति से प्रत्याशी के चयन में लगी है और प्रत्याशी को सर्वसम्मति से ही चुना जाएगा। उनसे पूछा गया कि मीडिया में वरिष्ठ कांग्रेसी मंत्री प्रणव मुखर्जी का नाम राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उछल रहा है तो उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी नाम उछल रहे है वह मीडिया की देन है। अभी किसी भी नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनी है। अखबारों और टीवी चैनलों में रोज एक नया नाम राष्ट्रपति पद के लिए आ रहा है, जबकि अभी किसी भी नाम पर कोई भी फैसला नहीं किया गया है। ममता बनर्जी द्वारा विशेष पैकेज के मसले पर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने सम्बंधी सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा कि जहां तक उन्हें मालूम है कि ममता बनर्जी का कोई दबाव केन्द्र सरकार पर नहीं है। यदि मीडिया के पास कोई खबर हो तो उसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। एनसीटीसी के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री आम सहमति बनाने में लगे है और उम्मीद है कि इस मुद्दे पर जल्द ही आम सहमति बन जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:05 AM
राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव के पक्ष में करूणानिधि

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने घोषणा की है कि अगर संप्रग की ओर से वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह उनका समर्थन करेगा। द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने यहां कहा कि ‘अगर संप्रग गठबंधन की ओर से प्रणव को उम्मीदवार बनाया जाता है तो द्रमुक उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने में हिचकेगा नहीं। उनके पहले के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ‘एक अच्छा राष्ट्रपति’ चाहती है और प्रणव क्या ऐसा होंगे तो करूणानिधि ने कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। द्रमुक केन्द्र में संप्रग सरकार की प्रमुख सहयोगी है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:05 AM
राष्ट्रपति चुनाव पर बोलीं जयललिता : अब तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया

चेन्नई। अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव पर उनकी पार्टी ने अभी तक निर्णय नहीं किया है और इस मुद्दे पर उन्होंने अब तक किसी ने संपर्क भी नहीं किया है। एनसीटीसी की बैठक में दिल्ली रवाना होने से पहले जयललिता ने संवाददाताओं से कहा कि अन्नाद्रमुक ने अभी तक कोई रुख नहीं अपनाया है और इस प्रस्ताव के साथ अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह राष्ट्रीय राजधानी जा रही हैं और कोई दूसरी योजना नहीं है। जयललिता के अलावा गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), नरेन्द्र मोदी (गुजरात) और नवीन पटनायक (ओडिशा) विवादास्पद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के खिलाफ हैं। उनका दावा है कि यह संघीय ढांचे के खिलाफ है और मांग की कि इस पर अलग से चर्चा हो।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:07 AM
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने चीता अभयारण्य का दौरा किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16173&stc=1&d=1336244833

केपटाउन। चीता अभयारण्य का दौरा करने यहां पहुंची राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने एक चीता को प्यार से स्पर्श भी किया। आधिकारिक दौरे पर यहां आईं पाटील शुक्रवार शाम चीता अभयारण्य पहुंचीं, ताकि दक्षिण अफ्रीका में चीते के संरक्षण के लिए कार्यों को देख सकें। चीता संरक्षण को लेकर छात्रों के बीच जागरुकता फैलाने में प्रयोग किए जाने वाले चीते को बाहर निकाला गया और राष्ट्रपति ने न केवल इसका स्पर्श किया, बल्कि पालतू जानवर की तरह उसे दुलार भी किया। राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, सांसद प्रभा ठाकुर एवं संजय धोतरे भी थे। परियोजना प्रमुख एनी बेकहेलिंग ने राष्ट्रपति से कहा कि यह जानवर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।
पाटील बनीं टेबल माउंटेन पहुंचने वाली पहली विश्व नेता
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा देखने के लिए दुनिया के सात प्राकृतिक आश्चर्यों में घोषित दक्षिण अफ्रीका में स्थित विश्व प्रसिद्ध टेबल माउंटेन पहुंचने वाली दुनिया की पहली नेता बन गर्इं। पाटील को वहां पहुंचने पर बताया गया कि 1067 फुट ऊंचे इस माउंटेन को दुनिया में प्रकृति के सात आश्चर्यों में शुमार किया गया है। राष्टÑपति जब प्रकृति के आश्चर्य चकित करने वाले इस माउंटेन को देखने पहुंची तो वहां ठंडी और तीखी हवा चल रही थी। इस दौरान राष्ट्रपति को यह भी जानकारी दी गई कि टेबल माउंटेन धरती पर सबसे पुराना पर्वत है, जिसकी संरचना करीब पचास करोड़ वर्ष पुरानी है। हिमालय का पहाड़ इसकी तुलना में बहुत नया है और इसकी संरचना पांच करोड़ साल पहले हुई है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:14 AM
झेलम नदी में पांच दशक बाद फिर चली नौका

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16174&stc=1&d=1336245250

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बहने वाली झेलम नदी में लगभग पांच दशक बाद शनिवार को फिर जल यातायात शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत मुसाफिरों से भरी एक नौका के पीरजू से निचले इलाके में स्थित चटबाल बीड पहुंचने के साथ हुई। यातायात गत 15 अप्रेल को शुरू होना था, लेकिन कोई व्यक्ति नाव चालन के लिए आमंत्रित टेंडर के तहत नौका चलाने के लिए आगे नहीं आया। सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण (आईएफसी) विभाग ने 18 सीट वाली जल टेक्सी के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिलने पर पयर्टन विभाग ने अपनी नौका से यातायात शुरू करने का निर्णय लिया। पीरजू से जिस समय लोगों को लेकर नाव चली उस दौरान राज्य के मण्डल आयुक्त असगर हासन समून और पर्यटन विभाग के निदेशक फारूक शाह तथा आईएफसी के अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:18 AM
सच्चर कमेटी के चेयरमैन जस्टिस राजेंद्र सच्चर ने मुस्लिम एजुकेशनल सम्मेलन में कहा
हिंदू राष्ट्र की बातें देश को कर देंगी तबाह

जयपुर। आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी का नवां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को यहां बिड़ला सभागार में शुरू हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से आए 500 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय में शिक्षा के प्रसार एवं चुनौतियों पर चर्चा के लिए आयोजित इस महाकुंभ में आरएएस, हिंदू राष्ट्र के अलावा सलमान रुश्दी एवं तसलीमा नसरीन के मुद्दे भी आए। प्रमुख वक्ता के रूप में सच्चर कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बातें हिंदुस्तान को तबाह कर देंगी। सच्चर ने कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लिम समुदाय के लोग विदेशी नहीं हैं, हिंदुस्तान किसी एक कौम का नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है। भारत में किसी एक की नहीं बल्कि सभी समुदायों की बात होगी। मुसलमानों की सामाजिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए वर्ष 2005 में गठित सच्चर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सच्चर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को अपने अधिकारों के प्रति जाग्रत होना होगा और शिक्षा से ही बदलाव संभव है। उन्होंने सवाल उठाया कि मुसलमान सरकार पर क्यों निर्भर हैं, वे शिक्षा हासिल कर योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे तो समुदाय की एक अलग पहचान बनेगी। इसमें समाज के लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
तमिलनाडू की पूर्व राज्यपाल एवं उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश फातिमा बीबी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम वर्ग के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है। इस क्षेत्र में जो रोल मॉडल हैं, उनको महत्व देते हुए तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में विशेषकर युवाओं एवं मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है। बदलते वैश्विक माहोल में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के बढ़ते प्रभाव का अधिकाधिक इस्तेमाल करने की ओर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि तालीम के क्षेत्र में संस्थागत प्रसार, गुणवत्ता में सुधार के साथ समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच बनानी होगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव मूसा राजा ने अल्पसंख्यकों से संबंधित रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में वर्ष 2003-04 में सिर्फ दो छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती थी, जिनकी संख्या बढ़कर पिछले साल 478 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुसलमानों की आबादी करीब 60 लाख है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सूचना के अधिकार का उपयोग कर मुस्लिम वर्ग से जुड़ी सरकारी योजनाओं के खर्चे की जानकारी हासिल की जाए। उन्होंने मनरेगा में मुसलमानों की भागीदारी पर सवाल उठाए और सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल लागू करने की मांग की। मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी केरल के अध्यक्ष डॉ. पी.ए. फजल गफूर ने राजस्थान में एक मुस्लिम शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सोसायटी की केरल इकाई के पास छह हजार करोड़ रुपए का कोष है और सोसायटी 26 कॉलेज एवं सीबीएसई से सम्बद्ध 40 स्कूलों का संचालन कर रही है जिनमें करीब एक लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में प्रादेशिक राजनीतिक दल हैं, वहां साम्प्रदायिक दंगे नही होते हैं। नेशनल कमीशन फोर माइनोरिटीज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन सुहैल सिद्दीकी ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्था को अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल करने के लिए लिया जाने वाला पांच हजार रुपए का शुल्क समाप्त किया जाना चाहिए।
राष्टñीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह ने कहा कि यह सोचना गलत है कि मुसलमान हमेशा से शैक्षणिक रूप से पिछड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 वीं शताब्दी तक दुनिया के कुल व्यापार में 30 प्रतिशत हिस्सा भारत का था। उन्होंने आबादी के हिसाब से सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के कम प्रतिनिधित्व पर चिंता जताते हुए कहा कि इसकी वजह शिक्षा की कमी है। शिक्षाविद् पी.ए. इनामदार ने कहा कि मुस्लिम वर्ग को अपना एजेंडा बनाना चाहिए और अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में मुस्लिमों की तालीम के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं है और सब को समान अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अंतर कम किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान में स्थापित होने वाले संस्थान के लिए 50 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की। अधिवेशन कमेटी के चेयरमैन जस्टिस फखरुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों की तरक्की के लिए तालीम जरूरी है। उद्घाटन सत्र का संचालन मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. आजम बेग ने किया। अधिवेशन के दूसरे सत्र में संविधान की धारा 29 एवं 30 के तहत मुस्लिम वर्ग की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान आकर्षित करने के संदर्भ में आयोजित शिक्षा सत्र का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने किया ।
सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह आएंगे आज
सम्मेलन में 6 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले खुले सत्र का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे जबकि केंद्रीय कानून एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सलमान खुर्शीद मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ.राजकुमार शर्मा, माहिर आजाद, लियाकत अली खान, मौलाना फजलेहक, मोहम्मद अदीब, डा.शकीलुज्जमा, इब्राहिम कुरैशी, इंजीनियर मो.सलीम, मौलाना जुर्रहीम, जस्टिस फखरुद्दीन, ख्वाजा खलीलुल्लाह, के.के.अबूबेकर एवं एम.रजाक आदि शरीक होंगे। इस खुले सत्र में मुस्लिम वर्ग के सामाजिक व आर्थिक स्तर एवं शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं एवं समाधान पर विचार होगा। इसके बाद दोपहर 11:30 बजे से प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। अपराह्न ढाई बजे होने वाले समापन सत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे जबकि केंद्रीय विदेश मामलात राज्यमंत्री ई.अहमद मुख्य अतिथि होंगे।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:19 AM
विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सर्किट की जरूरत

हैदराबाद! भारत में भारी संख्या में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सुविधाओं वाले बौद्ध और अन्य सर्किट बनाने की जरूरत है। यह बात आज यहां पर्यटन मंत्रालय के सचिव आर एच ख्वाजा ने कही। उन्होंने कहा ‘‘यदि हम पर्यटकों को संपर्क और अच्छी सुविधा वाले सर्किट मुहैया कराएं तो हम विशेष तौर पर जापान, थाईलैंड और सुदूर पूर्व के अन्य देशों से काफी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।’’ वह यहां पर्यटक भवन में बौद्ध पेंटिंग और बौद्ध विरासत से जुड़ी विशेष प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र का बौद्ध, जैन, सूफी जैसे विशेष पर्यटन सर्किट बनाने पर जोर है। बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई देशों ने आवेदन किया है जिससे बौद्ध पर्यटन स्थलों को विकसित करने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:21 AM
भारत को 6.25 अरब डालर की मदद मुहैया कराएगा एडीबी

मनीला ! एशियाई विकास बैंक (एडीबी) अगले तीन साल में भारत को 6.25 अरब डालर की मदद मुहैया कराएगा। यह राशि उर्जा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्र की परियोजना के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एडीबी के सचिव रॉबर्ट डाउसन ने प्रेट्र से कहा, ‘‘एडीबी की तीन साल के लिए भारत के बारे में योजना 2012-14 के दौरान 6.25 अरब डालर की सहायता उपलब्ध कराना है। यह राशि समावेशी और पर्यावरणनुकूल टिकाउ वृद्धि के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।’’ यह रिण सहयोग कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों परिवहन, उर्जा, शहरी विकास, कृषि प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, वित्त और शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले तक एडीबी ने भारत के लिए 24.12 अरब डालर की राशि के कुल 159 रिण मंजूर किए हैं। भारत का एडीबी के साथ जुड़ाव 1966 से है। हालांकि, एडीबी द्वारा भारत को रिण देने का परिचालन 1986 से शुरू हुआ। भारत ने हाल में मनीला मुख्यालय वाले इस बैंक के साथ अपनी भागीदारी के 25 बरस पूरे किए हैं। एडीबी के सदस्यों की संख्या 67 है जिनमें से 48 एशियाई से हैं। अमेरिका और जापान बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक हैं, जबकि भारत पांचवां सबसे बड़ा शेयरधारक है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:22 AM
ईरान के संसदीय चुनाव में अहमदीनेजाद को झटका

तेहरान ! ईरान के संसदीय चुनावों के अंतिम चरण में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके विरोधियों ने ज्यादातर स्थानों पर जीत दर्ज कर ली है। ईरान में कल बड़े पैमाने पर मतदान हुआ था। लोग विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों के साथ टकराव मोल रहे मजहबी नेतृत्व के समर्थन में घरों से बाहर निकले और मतदान में हिस्सा लिया। अहमदीनेजाद के विरोधियों ने 65 में से 20 सीटें जीती हैं, जबकि उनके समर्थक महज आठ सीटें ही जीत पाए हैं। निर्दलियों ने 11 स्थानों पर जीत दर्ज की है। अभी कई स्थानों के नतीजे नहीं आए है। तेहरान में नौ सीटों पर अहमदीनेजाद समर्थकों के जीतने की उम्मीद है। यहां उनके विरोधी 16 सीटें हासिल करने की उम्मीद कर रहे है। अहमदीनेजाद के कंजरवेटिव प्रतिद्वंद्वी मार्च में हुए पहले चरण के मतदान के जरिए 290 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही बहुमत हासिल कर चुके हैं। अंतिम चरण का चुनाव तो बस उनकी इस जीत को पक्का करने का का एक जरिया मात्र माना जा रहा है। मेहर एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को तेहरान के 10 लाख मतदाताओं समेत कुल 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने मतदान किया। कई मतदान स्थलों से आए नतीजों के मुताबिक तेहरान में अहमदीनेजाद के समर्थक और प्रतिद्वंद्वियों में बराबरी की टक्कर है। इन नतीजों से लगता है कि 2013 में खत्म होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के बचे हुए समय में अहमदीनेजाद को संसद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अहमदीनेजाद को उनके इस दूसरे कार्यकाल के लिए 2009 में चुना गया था लेकिन अप्रैल 2011 में प्रमुख राजनेता अयातुल्ला अली खामेनी का विरोध करने और राष्ट्रपति कार्यालय का अधिकार क्षेत्र बढाने के प्रयास के बाद अहमदीनेजाद के राजनीतिक कद में काफी गिरावट आई। अपनी पत्नी आजम फराही के साथ वोट डालने के बाद अहमदीनेजाद संवाददाताओं को कोई प्रतिक्रिया दिए बिना ही निकल गए। नई संसद के सत्र मई के अंत में शुरू हो जाएंगे। ईरानी संसद का ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कोई सीधा नियंत्रण नहीं है लेकिन यह खामेनी की नीतियों को समर्थन देकर अहमदीनेजाद के बाद के राष्ट्रपति और अन्य उच्चाधिकारियों के चुनाव को प्रभावित कर सकती है। ईरानी नेताओं ने मतदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि देखी है। अधिकारिक रूप से, पहले चरण में 64 प्रतिशत मतदान होना राजकीय व्यवस्था द्वारा कराए गए चुनावों के प्रति विश्वास और परमाणु मुद्दे पर पश्चिमी देशों के दबाव को नकारने का प्रतीक है। पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है, इसलिए वह ईरान से यूरेनियम संवर्द्धन रोकने की मांग करते रहे हैं । ईरान यह कहकर परमाणु कार्यक्रमों को रोकने से इंकार कर चुका है कि उसका यह कार्यक्रम बिजली उत्पादन और कैंसर के इलाज के लिए है। राज्य के एक टीवी चैनल से खामेनी ने कहा, ‘मेरी राय है कि लोग अंतिम चरण के चुनावों को भी पहले चरण के चुनावों की तरह संजीदगी से लें।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:43 AM
दिल्ली भूमि घोटाला : 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय करेगी अदालत

नई दिल्ली। सीबीआई की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले में आरोपी 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला किया है। अदालत ने कहा कि सबूत प्रथम दृष्टया दिखाते हैं कि ये लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को फर्जी आवंटन में शामिल थे। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनूप कुमार मेंहदीरत्ता ने सड़क किनारे खाने का ठेला लगाने वाले अशोक मल्होत्रा के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला करते हुए कहा कि उनके खिलाफ खास सबूत जुटाए गए हैं जो बताते हैं कि उन्होंने (मल्होत्रा) अवैध आवंटन में शामिल अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची थी। अदालत ने जिन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला किया है उसमें एमसीडी के उपनिदेशक सुमेर चंद्र गर्ग, एमसीडी क्लर्क अतुल वशिष्ठ, अशोक चिकारा, कारोबारी अशोक जैन, लाल मणि, राम चंदर अरोड़ा, कैंटीन प्रबंधक रविंदर संधू, विजय कुमार और मोहन लाल शामिल हैं। ये लोग झुग्गी झोपडियों के पुनर्वास के तहत फर्जी भूखंड आवंटित करने के आरोपी हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:50 AM
पंजाब के कृषि मंत्री को एक साल के कारावास की सजा

मोहाली । मोहाली की एक अदालत ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने को लेकर पंजाब के एक मंत्री को दोषी ठहराते हुए एक साल के कारावास की सजा सुनाई। पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह को अपने आधिकारिक पद और वाहन का दुरुपयोग करने को लेकर यहां की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने दोषी ठहराया। न्यायाधीश राजिंदर अग्रवाल ने मंत्री पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। हालांकि, उन्हें आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के एक अन्य मामले में बरी कर दिया गया। उनके खिलाफ यह मामला 2002 में दर्ज किया गया था। सजा सुनाए जाने के दौरान मंत्री अदालत में मौजूद थे। अदालत ने कहा कि अगर मंत्री जुर्माना भरने में चूक करते हैं तो उन्हें छह महीने जेल में और बिताने पड़ेंगे। हालांकि, मंत्री ने तुरंत जुर्माना भर दिया। सिंह की जमानत याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया, ताकि वह उपरी अदालत में जा सकें। सिंह पंजाब की शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार के दूसरे मंत्री हैं जिन्हें जेल जाना पड़ा है। इससे पहले वरिष्ठ मंत्री बीबी जागीर कौर को जेल जाना पड़ा था। कौर को उनकी बेटी की रहस्यमय मौत के मामले में हाल में ही सजा सुनाई गई थी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 12:52 AM
बांग्लादेश पहुंची अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन

ढाका । अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपने दक्षिण एशिया दौरे के दूसरे पड़ाव के तौर पर आज बांग्लादेश पहुंच गईं। इसके बाद वह भारत का भी दौरा करेंगी। वर्ष 2003 में कोलिन पावेल के बाद कोई अमेरिकी विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा कर रहा है। हिलेरी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेता विपक्ष खालिदा जिया से मुलाकात करेंगी। शेख हसीना के विदेश मामलों के सलाहकार गौहर रिजवी ने बताया, ‘हिलेरी क्लिंटन का स्वागत करके बांग्लादेश बहुत खुश है। इससे हमें अपने ऐतिहासिक रिश्तों की समीक्षा करने और मजबूती देने का मौका मिलेगा।’ बांग्लादेश की हिलेरी की यात्रा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि देश में हाल के दिनों में विपक्षी नेताओं पर हिंसा और कार्रवाइयों के कारण अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। हिलेरी बांग्लादेश के साथ नये साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर कर सकती हैं। हिलेरी की बांग्लादेश यात्रा को लेकर इस हफ्ते की शुरूआत में संशय बना हुआ था क्योंकि बीजिंग में असंतुष्ट दृष्टिहीन सामाजिक कार्यकर्ता चेन गुआंगचेंग को लेकर तनावपूर्ण माहौल था और हिलेरी इसी के मध्य जारी वार्ताओं में शामिल हो रही थी। बांग्लादेश में पिछले कई हफ्ते से क्षेत्रीय विपक्षी दल के नेता इलियास अली की गुमशुदगी को लेकर तनाव जारी है। अप्रैल में लापता हुए नेता के समर्थकों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने उनका अपहरण किया है। इसे लेकर जारी प्रदर्शनों में अब तक चार लोग मारे जा चुके हैं। ब्राक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और विश्लेषक मंजूर हसन का मानना है कि हिलेरी प्रधानमंत्री शेख हसीना पर भ्रष्टाचार से घिरे, राजनीतिक रूप से स्थिर बांग्लादेश में शासन से जुड़ी समस्याओं को लेकर दबाव डालेंगी। हसन ने कहा, ‘हिलेरी ऐसे समय में बांग्लादेश आ रही हैं जब देश टकराव की राजनीति और सड़कों पर प्रदर्शन के कारण गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ है।’ हिलेरी के नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस से भी मिलने की संभावना है। हसीना से अपनी चर्चाओं के दौरान हिलेरी बांग्लादेश के साथ संबंधों को बढावा देने की बात ध्यान में रखेंगी क्योंकि भारत और चीन के बीच के भूभाग में स्थित बांग्लादेश को अमेरिका सुरक्षा कारणों से महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी के रूप में देख रहा है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:00 AM
सरकार भारतवंशियों के हितों की रक्षा में विफल रही : जोशी

वाराणसी । भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने केन्द्र सरकार पर दुनियाभर में फैले भारतवंशियों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि पाकिस्तान सहित कुछ देशों में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर वह अपनी नीति स्पष्ट करे। जोशी ने यहां आज संवाददाताओं से कहा कि अनेक देशों में मानवाधिकार एवं सांस्कृतिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, जिसका गहरा असर हिन्दुओं के हितों पर पड़ता है। पाकिस्तान में हिन्दुओं के मानवाधिकारों के साथ सांस्कृतिक एवं धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने के बजाय आंखें बंद कर रखी है। संसदीय लोक लेखा समिति के अध्यक्ष जोशी ने कहा कि पाकिस्तान बनने के वक्त वहां 15 फीसदी हिन्दू थे, लेकिन आज संख्या घटकर दो फीसदी रह गयी है। लड़कियों का अपहरण, बलात्कार, धर्मांतरण एवं जबरन शादी आदि घटनाएं लगातार हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले सात-आठ माह में चार सौ परिवार भारत आ चुके हैं और हर माह लगभग 30-40 परिवार आ रहे है, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें कोई सुविधा या संरक्षण नहीं प्रदान किया। विदेश मंत्रालय ने यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है। रुस में कृष्ण मंदिर को लेकर हुए बवाल, साइबेरिया में गीता को लेकर उत्पन्न विवाद और श्रीलंका में तमिलों पर हो रहे अत्याचार आदि मामलों का उल्लेख करते हुए जोशी ने कहा कि संसद में मामला उठता है, तभी सरकार प्रतिक्रिया देती है, वरना चुप रहती है। जोशी ने कहा, ‘पाकिस्तान में हिन्दुओं की स्थिति के बारे में मैंने संसद में मामला उठाया, तो गृहमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री एवं प्रधानमंत्री से विचार विमर्श कर वह वक्तव्य देंगे। भाजपा की मांग है कि सोमवार को संसद बैठेगी तो सरकार को यह बताना पड़ेगा कि ऐसे मामलों पर उसकी क्या नीति है।’ जोशी ने हथियारों की बाबत थल सेनाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी, देश पर मंडरा रहे परमाणु खतरे और आर्थिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों का उल्लेख करते हुए मांग की कि सरकार को इन सभी मुद्दों पर सदन में व्यापक चर्चा कराने के साथ देशवासियों को आश्वस्त करना चाहिए कि खतरे जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार के सामने यह भी मांग रखी थी कि भारतीय संसद के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 13 मई को आहूत विशेष सत्र में सिर्फ आत्मप्रशंसा न हो बल्कि ज्वलंत विषयों पर गहन विचार विमर्श हो। साथ ही 60 सालों के दौरान संसद में क्या कुछ बातें उठायी गयी, उन समस्याओं के निदान व निराकरण के लिए क्या कदम उठाए गए इस पर भी बात होनी चाहिए। राष्ट्रपति चुनाव के मसले पर डा. जोशी ने सिर्फ इतना ही कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी आम राय बनाने की कोशिश करेगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:01 AM
हिमाचल प्रदेश का मुक्केबाजी कोच तेंदुआ की खाल रखने के लिए गिरफ्तार

नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश के एक मुक्केबाजी कोच को कथित रूप से तेंदुआ की खाल रखने और उसे बाजार में बेचने का प्रयास करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि गांव के एक विद्यालय के मुक्केबाजी कोच मीतू सिंह को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जीटी करनाल बाईपास पर तेंदुए की खाल के साथ आया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की कि तेंदुओं को फंसाकर उन्हें मारने वाला शिकारियों के गिरोह का हिस्सा सिंह इस क्षेत्र से गुजरेगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) अशोक चांद ने कहा, ‘‘उसके कब्जे से तेंदुए की तीन खालें बरामद की गईं। खालों को अच्छे से संभालकर रखा गया था और बाजार में इनकी अच्छी कीमत मिलती। वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:01 AM
अंसारी ने विधिक समुदाय से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा

चंडीगढ । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज विधिक समुदाय से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के स्वर्ण जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय विधिक समुदाय ने देश की स्वतंत्रता में, संविधान बनाने में और फिर गणराज्य के संचालन के लिए नेतृत्व उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंसारी ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनकी समाज की ओर बड़ी जिम्मेदारी है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:02 AM
सौरव को टीम में नहीं रखने में कुछ गलत नहीं : स्नेहाशीष

कोलकाता । सौरव गांगुली को भले ही पहले तीन सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर कर दिया हो, लेकिन उनके भाई का मानना है कि केकेआर के मालिक शाहरूख खान के इस फैसले में कोई बुराई नहीं है। स्नेहाशीष ने कहा , ‘शाहरूख कई ब्रांड से जुड़े हैं और यदि कोई ब्रांड उनके साथ करार नहीं करता है, तो क्या इससे साबित होता है कि वह सुपरस्टार नहीं है ।’ उन्होंने कहा , ‘यह पेशेवर क्रिकेट है और शाहरूख खान को लगा होगा कि सौरव उसकी रणनीति का हिस्सा नहीं हो सकते । इसमें कोई बुराई नहीं । यह व्यवसायिक फैसला था और हमें कुछ खराब नहीं लगा । सौरव ने भी इस पर कुछ नहीं कहा ।’ केकेआर के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप के बारे में उन्होंने कहा, ‘सौरव ने कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है । यह तो अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं है । उसे अपने खेल का मजा लेना चाहिये ।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:02 AM
अटवाल संयुक्त 10वें स्थान पर, टाइगर वुड्स कट से चूके

चार्लोट (अमेरिका) । अर्जुन अटवाल ने आज वेल्स फार्गो गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहकर कट में प्रवेश किया । पीजीए टूर पर एकमात्र भारतीय विजेता अटवाल ने 68 और 69 के कार्ड से कुल सात अंडर 137 का स्कोर बनाया। अटवाल के दोस्त टाइगर वुड्स हालांकि एक शाट से कट से चूक गये, जिससे वह अपने पेशेवर कैरियर के आठवें कट से चूके ।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:02 AM
सर्बिया के चुनावों में मिलोसेविच के सहयोगी प्रबल दावेदार

बेलग्रेड । सर्बिया में राष्ट्रपति पद और संसदीय चुनावों में पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच के सहयोगी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। राष्ट्रपति पद के पहले चरण, संसद की 250 सीटों और स्थानीय परिषदों के लिए कल मतदान होगा। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बारिस तादिक की डेमोक्रेटिक पार्टी और तोमिस्लाव निकोलिक की प्रोग्रेसिव पार्टी के बीच है। निकोलिक पूर्व राष्ट्रपति मिलोसेविच के सहयोगी रह चुके हैं। उन्हें रूस का समर्थन मिलता रहा है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:14 AM
तेजिंदर सिंह के वकील ने अनुकूल आदेश के लिए अदालत पर दबाव डाला

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने विश्वास की कमी और याचिकाकर्ता लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह के वकील की ओर से ‘दबाव’ बनाने का ‘अप्रत्यक्ष प्रयास’ का हवाला देते हुए सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह और चार अन्य के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आज आदेश देने से इनकार कर दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार ने मामले को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अमित बंसल की अदालत को आगे की सुनवायी के लिए को यह कहते हुए स्थानांतरित कर दिया कि ऐसा लगता है कि शिकायतकर्ता के वकील ने ‘अदालतों और कानूनी प्रक्रिया में विश्वास खो दिया है।’ मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि शिकायतकर्ता (तेजिंदर सिंह) के वकील अनिल कुमार अग्रवाल ने अपने मुवक्किल के लिए अनुकूल आदेश प्राप्त करने के जोश में सुनवायी के लिए भी इंतजार नहीं किया और तीन मई 2012 को 26 अप्रैल 2012 की तिथि वाले आदेश में संशोधन की मांग करते हुए आवेदन दायर कर दिया।’ मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘मैंने बताये गए आवेदन को पढा है। इस आवेदन के स्वर और आशय में इस अदालत को धोखे में डालना, धमकाना और उस पर दबाव डालना प्रतिबिंबित होता है ताकि उसे शिकायतकर्ता के वकील के कहे अनुसार ढाला जा सके।’ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को आज पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की याचिका पर आदेश देना था। उन्होंने मामले को एसीएमएम बंसल को स्थानांतरित कर दिया और शिकायतकर्ता को निर्देश दिया कि वह सात मई को एसीएमएम के समक्ष पेश हों। सेनाध्यक्ष के अलावा इस मामले में वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ एस के सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बी एस ठाकुर (डीजी एमआई), मेजर जनरल एस. एल. नरसिम्हन, और लेफ्टिनेंट कर्नल हितेन साहनी आरोपी बनाये गए हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:15 AM
ईरान का व्यापार मिशन कल से भारत की यात्रा पर

तेहरान । ईरान का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल कल से छह दिन की भारत यात्रा पर जा रहा है। मीडिया की खबरों में आज यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि इसी साल भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी ईरान आया था, जिसके बाद अब ईरानी व्यापार मिशन भारत की यात्रा पर जा रहा है। भारत के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का ईरान यात्रा का मकसद निर्यात संभावना का पता लगाना था, जो अमेरिका द्वारा ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों से पैदा हुए हैं। खबरों में कहा गया है कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली और मुंबई जाएगा। इसमें कहा गया है कि तेहरान चैंबर आफ कामर्स और एसोचैम तथा भारतीय निर्यात संगठनों के बीच सहमति ज्ञापन पर दस्तखत किए जाएंगे। मार्च के मध्य में 80 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल पांच दिन ईरान रुका था। इस यात्रा के बाद किसी तरह के करार की कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई थी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:15 AM
जीव ने स्पेन में कट में प्रवेश किया

सेविला (स्पेन) । भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने आज यहां रिले सेगुरोस ओपन डि स्पेना गोल्फ टूर्नामेंट के बारिश से प्रभावित तीसरे राउंड में दो अंडर 72 के कार्ड से संयुक्त 23वें स्थान पर रहे । टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय ने पहले राउंड में 73 और दूसरे में 74 का कार्ड बनाया था । बारिश के कारण खेल रूक गया था लेकिन तब तक जीव ने संयुक्त 23वें स्थान से कट में प्रवेश कर लिया था । फ्रांस के ग्रेगरी बौर्डी पांच अंडर 139 का स्कोर बनाकर बढत बनाये हैं जबकि वह बारिश के कारण अभी तीसरा राउंड नहीं खेल पाये हैं ।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:15 AM
एनसीटीसी के गठन से संघीय ढांचे पर असर पडेगा-पटनायक

नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एनसीटीसी के गठन का विरोध करते हुए कहा कि इससे राज्यों के अधिकारों का हनन होगा और संघीय ढांचे पर असर पडेगा। पटनायक ने यहां एनसीटीसी के मसले पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद से मुकाबला के लिए केन्द्रीय स्तर पर एक संस्था की जररत है लेकिन इसके बहाने राज्यों के अधिकारों को सीमित नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे संघीय ढांचे पर प्रतिकूल असर पडेगा। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी के प्रारप में ऐसी कई बातें हैं जिससे राज्यों की आशंकाएं बढ गयी हैं और कोई भी संवेदनशील राज्य सरकारें इसे स्वीकार नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी के मौजूदा प्रारप से लगता है कि इसे आई. बी. के अधीन लाया जा रहा है। इससे राज्य खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर असर पड सकता है । पटनायक ने कहा कि मौजूदा एनसीटीसी में ऐसा कहीं नहीं कहा गया है कि किसी राज्य में आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरु करने से पहले संबंधित राज्य के पुलिस महानिदेशक को जानकारी दी जाय या उन्हें विश्वास में लाया जाय। इससे अभियान पर भी असर पडेगा।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:16 AM
हरिंशंकर परसाई स्मृति समारोह 8-9 मई को

भोपाल । हरिशंकर परसाई स्मृति.समारोह 8-9 मई को नरसिंहपुर में होगा। समारोह में 'हिन्दी व्यंग्य का समकालीन परिदृश्य- हरिंशंकर परसाई' विषय पर 8 मई को मुम्बई के डॉ. रतन पाण्डेय और नरसिंहपुर के रूपेश तिवारी सहित अन्य वक्ता विचार रखेंगे। दूसरे दिन आगरा की डॉ. चेतना चतुर्वेदी और नरसिंहपुर के पं. मैथिलीरण तिवारी तथा अन्य कवि काव्य-पाठ करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:16 AM
जबलपुर में पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह 6-7 मई को

भोपाल। पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह 6-7 मई को जानकीरमण महाविद्यालय रानीताल जबलपुर में होगा। समारोह का विषय 'माखनलाल चतुर्वेदी की सांस्कृतिक चेतना और उनकी पत्रकारिता' है। पहले दिन सागर के डॉ. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य साहित्यकार अपने वक्तव्य देंगे। दूसरे दिन शहपुरा के डॉ. सोनबहादुर उर्रेती सहित अन्य कवि काव्य-पाठ करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:24 AM
मिस्र में हिंसक संघर्ष के बाद 179 गिरफ्तार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16175&stc=1&d=1336249432

काहिरा । काहिरा में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद मिस्र के सैन्य अभियोजक ने 179 लोगों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया है। सेना के सूत्र ने बताया कि काहिरा में शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के बाहर 320 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अभियोजकों ने 13 महिलाओं सहित 179 लोगों को 15 दिनों तक जांच चलने तक हिरासत में रखने का फैसला किया। देर रात पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए लोगों पर सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार, सैन्य क्षेत्र में जाने, सैन्य बलों को अपना काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है। बहरहाल, गिरफ्तार लोगों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को सैन्य विरोधी प्रदर्शनकारियों और सैनिकों के बीच सैन्य मंत्रालय के निकट अब्बासिया में संघर्ष हुआ, जिसमें एक सैनिक सहित दो लोग मारे गए और करीब 300 लोग जख्मी हो गए।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:24 AM
रूस ने आत्मघाती हमलावरों को भाई-बहन बताया

मास्को । रूस में अधिकारियों का कहना है कि दागेस्तान में भाई और बहन ने दोहरा आत्मघाती हमला किया था। क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख मागोमेदसलाम मागोमेदोव ने बताया, ‘शुरुआती तौर पर इन भाई-बहन का नाम सामने आया है। इनके नाम रिजवान और मुस्लिमत आलियेव हैं।’ रिजवान की उम्र 23 साल और उसकी बहन की उम्र 19 साल बताई गई है। इन लोगों की ओर से कथित तौर पर किए गए हमले में 13 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:25 AM
मेघालय राजभवन के कर्मचारियों के तीन क्वार्टर आग से नष्ट

शिलांग । मेघालय राजभवन के कर्मचारियों के तीन क्वार्टर कल देर रात लगी आग से जलकर नष्ट हो गए। पुलिस ने यहां आज बताया कि ये र्क्वाटर एडीसी से सम्बद्ध सूबेदार आलम सिंह रावत. र्नसिंग सहायक रेणु गुरंग और राज्यपाल के ड्राइवर अमल दास के थे। दुर्घटना के समय श्री रावत अवकाश पर होने के कारण अपने घर पर नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि आग पहले सुश्री गुरंग के र्क्वाटर में लगी और पडोसियों के इसके बारे में सूचना देने पर आग बुझाने के लिए पांच दमकल गाडियां बुलायी गयीं लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही तीन र्क्वाटर जलकर नष्ट हो चुके थे। पुलिस ने इस घटना में किसी तरह की साजिश की संभावना से इन्कार करते हुए कहा कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:25 AM
ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बालाघाट (मप्र) । पुलिस ने युवती सहित चार बदमाशों के एक गिरोह के दो सदस्यों को आज यहां गिरफ्तार किया है, जो लोगों को युवती के जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम कमलेश पटेल एवं नेतराम हैं, जबकि युवती शीतल एवं भय्यू नामक एक बदमाश अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक स्थानीय वस्त्र व्यवसायी मनीष जैन की शिकायत पर की है, जिसने कुछ दिन पहले अपनी दुकान पर ‘सेल्सगर्ल’ के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसके जवाब में एक युवती ने उससे संपर्क किया। युवती ने उससे अंतरंग संबंध बनाए और अश्लील चित्र खींच लिए। इसके बाद से यह पूरा गिरोह उसे बदनाम करने की धमकी देकर पहले एक लाख रूपये की मांग करने लगा। उन्होंने बताया कि बदमाशों की इस मांग से तंग आकर कल उसने कोतवाली थाने में शिकायत की, जिस पर कार्रवाई कर आज पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:25 AM
जापान में बर्फीले तूफान में आठ पर्वतारोहियों की मौत : पुलिस

तोक्यो। जापान के उत्तरी आल्पस पर्वत श्रृंखला पर बर्फीले तूफान में लापता हुए आठ बुजुर्ग पर्वतारोहियों के मारे जाने की आज पुष्टि की गई। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मध्य नगानो प्रांत में माउंट कोरेंज के पास हादसे का शिकार हुए करीब 60 . 70 वर्ष की उम्र के छह पर्वतारोहियों के एक समूह को आज तड़के देखा गया। उन्होंने कहा कि 2932 मीटर उंची शिरोउमादाके पर्वत चोटी की ओर जाते वक्त लापता हुए पर्वतारोहियों को हेलीकाप्टर से पास के एक गांव में लाया गया लेकिन उन्हें बाद में मृत घोषित किया गया। प्रवक्ता ने माउंट कोरेंज के दक्षिण में स्थित जीगातेक पर्वत चोटी के पास अचेत पाई गई 62 वर्षीय महिला के मारे जाने की भी पुष्टि की। इसके अलावा खराब मौसम में फंसे 71 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि की गई।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:26 AM
आयकर विभाग ने रीबॉक के खातों की जांच की शुरू

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने स्पोर्ट्सवेयर बनाने वाली वैश्विक कंपनी रीबॉक के खातों और हस्तांतरण की जांच करनी शुरू कर दी है। इससे पहले जर्मन कंपनी ऐडिडास ने अपने भारतीय परिचालन में वाणिज्यिक अयिमितताओं की स्वीकारोक्ति की थी। । आयकर विभाग ने पिछले और अन्य वित्त वर्षों के कंपनी की खरीद और बिक्री से जुड़े आंकड़े इकट्ठा किए जिनमें कंपनी द्वारा प्रसंस्कृत रसीदें भी शामिल हैं। ऐडिडास समूह ने एक बयान में कहा ‘‘कुछ सरकारी - नियामक अधिकारियों ने रीबॉक इंडिया कंपनी के बारे में सोमवार को की गई घोषणा के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। हमने उन्हें ये ब्यौरे मुहैया कराए।’’ सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज प्राप्त करने के लिए गुड़गांव में कंपनी के कार्पोरेट कार्यालय का दौरा किया और वे कंपनी के टीडीएस भुगतान की जांच कर रहे हैं। जर्मनी की कंपनी ऐडिडास ने दो मई को कहा था कि उसे रीबॉक इंडिया में 12.5 करोड़ यूरो की अनियमितता का पता चला है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:26 AM
झारखंड में बन सकते हैं नए राजनीतिक समीकरण : कांग्रेस

जमशेदपुर। कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बालमुचू ने आज संकेत दिया कि तीन मई को हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राज्य में नया राजनीतिक समीकरण उभर सकता है। बालमुचू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस बात की संभावना (नए राजनीतिक समीकरण) से इंकार नहीं कर सकता क्योंकि सत्तारूढ और विपक्षी खेमें दोनों के घटक दलों के बीच मतभेद राज्यसभा चुनाव के दौरान बढ गया है।’’ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो निर्दलीय विधायकों चामरा लिंडा और बिदेश सिंह ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया होता। लिंडा और सिंह ने भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया था लेकिन लगता है कि सत्तारूढ गठबंधन उनसे किए गए वादे को पूरा करने में विफल रहा है, जिससे उन्हें अपना मन बदलना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी नीत झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने गत 30 मार्च को रद्द हुए राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा था लेकिन तीन मई को दोबारा हुए चुनाव से पीछे हट गए। उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा ने संख्या बल के अभाव में 30 मार्च के चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था लेकिन सदन में उसी संख्या बल के दम पर तीन मई के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:27 AM
टाटा समूह ने नेलको को दी नयी पहचान

नई दिल्ली। टाटा समूह की वीसेट और दूरसंचार प्रौद्योगिकी से जुड़ी अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेल्को लि. इंडिया ने अपनी छवि को नया रूप देते हुए एक नया प्रतीक चिह्न ‘ओपन सर्किल’ अपनाया है। नेल्को कंपनियों और सरकारी ग्राहकों को टाटानेट वीसेट, एकीकृत सुरक्षा एवं चौकरी प्रणाली तथा प्रबंध सेवाएं आदि प्रदान करती है। उसने दो अर्धवृत्तों वाला नया ‘लोगो’ अपनाया है जो एक दूसरे के सामने उपर-नीचे खुलते है। बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध इस कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि वह ’अपने व्यावसयिक लक्ष्यों को फिर से परिभाषित कर रही है और अपने ग्राहकों की संख्या बढाने का लक्ष्य रखा है।’ कंपनी के मुख्य कार्यकारी पीजे नाथ ने कहा कि ब्रांड की नयी पहचान को लोगो परिवर्तन के रूप में ही नहीं देखा जाना चहिए। ‘यह संगठन की सोच में परिवर्तन का द्योतक है।’ ये दो खुले अर्धवृत्त ग्राहकों को संभावनाओं के पूर्ण दोहन में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:29 AM
वन्यजीवों की गणना का कार्य कल से, 234 टीमों का गठन

अलवर। अलवर के समीप सरिस्का अभयारण्य में 6 मई को होने वाली वन्यजीव गणना की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है। गणना के लिए 234 टीमों का गठन कर उन्हें आज प्रशिक्षण देने का कार्य पूरा कर लिया गया है। गणना कार्य के चलते 6 मई को सरिस्का में पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद रहेगा। पर्यटकों को प्रवेश 7 मई की दोपहर 2.30 बजे ही मिल पाएगा। सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के निदेशक आर एस शेखावत ने बताया कि 6 मई को शुर होने वाली वन्यजीवों की गणना की सभी तैयारियां आज दो दिवसीय प्रशिक्षण के साथ पूरी हो गई है। वन्य जीवों की गणना के लिए पेडों पर मचान बना दिये गये है जिन पर बैठकर वन्यजीव प्रेमी वाटर हॉल्स पर आने वाले वन्य जीवों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरिस्का अभयारण्य में इस वक्त 234 स्थानों पर वन्य जीवों के लिए पानी उपलब्ध है। प्रशिक्षण के बाद 234 टीमों ने अपने-अपने मचानों व स्थानों पर अपना पडाव डालना शुर कर दिया है। छह मई को प्रात: 10 बजे गणना का कार्य शुर होगा जिसके लिए 9 बजे तक सभी टीमें अपने-अपने मचानों पर बैठ जाएगी। पेडों पर मचान बनाने के अलावा वाटर हॉल्स के नजदीक बने कमरों अथवा कमरों की छतों पर भी गणना में जुटे स्वंय सेवक वन्यजीवों की गणना करेंगे। गणना के कार्य में टाईगर फाउण्डेशन, प्रकृति मित्र संघ सहित अनेक संस्थाएं अपनी भागीदारी निभा रही है। वन्यजीवों की गणना के प्रति वन्यजीव प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। गणना में भाग लेने के लिए दिल्ली से आयकर आयुक्त तथा एक बिक्रीकर अधिकारी भी शामिल हो रहे है। इसके अलावा जयपुर, दिल्ली, गुजरात, भरतपुर आदि क्षेत्रों से भी वन्यजीव प्रेमी उत्साह पूर्वक इस गणना कार्य में शामिल हो रहे है। निदेशक ने बताया कि गणना के प्रति देश के नामी छायाकारों में भी भारी उत्साह है। देश के विभिन्न स्थानों से आये छायाकारों ने सरिस्का में पडाव डाल लिया है। ये छायाकार वन्यजीवों की गणना के दृश्य कैमरे में कैद करने के लिए आए है। सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के निदेशक आर एस शेखावत ने बताया कि वन्यजीवों की गणना चांदनी रात में और गर्मी के दिनों में ही मुख्य रप से होती है। उन्होंने बताया कि वाटर हॉल्स पर वन्यजीव गर्मी के दिनों में चौबीस घंटें में एक बार पानी पीने अवश्य आते है इसलिए वन्य जीवों की गणना के लिए गर्मी में पूर्णिमा की रात ही उचित मानी जाती है। मौसम अचानक बिगडने पर वन्यजीव गणना को स्थगित भी करना पड जाता है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 01:30 AM
धार्मिक-राजनीतिक संगठन ने सुरक्षा पैकेज की सरकार की मांग दोहराई

जालंधर। पंजाब के लिए विशेष सुरक्षा पैकेज की सरकार की मांग दोहराते हुए पंजाब के एक धार्मिक-राजनीतिक संगठन ने कहा है कि राज्य की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार सूबा को 500 करोड की वित्तीय सहायता दे और साथ ही इसके सदुपयोग के लिए एक कमेटी भी गठित करके भेजे। शिव सेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय जालंधरी ने आज यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘पंजाब के हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार सूबे को 500 करोड रुपये की वित्तीय सहायता दे । इसके साथ ही इसके सदुपयोग के लिए एक कमेटी भी बनाये जो यह भी सुनिश्चित करेगा कि इसका इस्तेमाल ‘खलिस्तान समर्थकों’ के हक में नहीं हो।’’ पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने हाल ही में आनंदपुर साहिब में कहा था, ‘‘पंजाब सीमाई सूबा है। इसलिए इसे विशेष सुरक्षा पैकेज मिलना चाहिए ताकि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने में सफलता मिले।’’ जालंधरी ने कहा, ‘‘सूबे को पैकेज मिलना चाहिए। केंद्र यह भी सुनिश्चित करे कि इस कोष को उन्हीं लोगों की सुरक्षा में खर्च किया जाना चाहिए, जिनको सही मायने में इसकी आवश्यकता है।’’ राज्य में सत्तारूढ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी की कडी आलोचना करते हुए जालंधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को बढावा देने और सूबे में खालिस्तान समर्थकों सिर उठाने के लिए अकाली दल से अधिक भाजपा जिम्मेदार है। सूबे में अगर आतंकवाद पनपता है तो इसकी जिम्मेदारी केवल भाजपा की होगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:17 AM
कर्नाटक सरकार ने अस्पतालों में संगीत उपचार का किया प्रस्ताव

मैसूर। कर्नाटक सरकार ने राज्य के जिला अस्पतालों में संगीत उपचार शुरू करने का प्रस्ताव किया है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एस ए रामदास ने यहां जेएसएस चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिक दिवस समारोह में आज बताया कि संगीत उपचार की शुरूआत के लिए चार जिलों शिमोगा, मैसूर, धारवाड और बेंगलूर को चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस समय इस तरह का इलाज कुछ स्पेशियलिटी अस्पतालों में ही उपलब्ध है। चूंकि आयुर्वेद उपचार को एलोपैथी से समन्वित करने के बाद स्वास्य क्षेत्र में सुधार हुआ है इसलिए संगीत उपचार को भी आजमाया जाएगा। रामदास ने कहा, सरकार चिकित्सा के प्रत्येक छात्र पर 25 लाख रपए खर्च करती है इसलिए उनसे सेवा की अपेक्षा करना गलत नहीं है। सरकार ने डाक्टरों के लिए ग्रामीण सेवा को अनिवार्य कर दिया है और उन लोगों पर 25 लाख रपए का जुर्माना लगाया जाएगा, जो ग्रामीण अस्पतालों में सेवा करने से इन्कार करते हैं। रामदास ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि मेडिकल छात्रों में साठ प्रतिशत छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुडे होने के बावजूद इन क्षेत्रों में काम नहीं करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:18 AM
हिन्दी एवं हरियाणवी की श्रेष्ठ पुस्तकों को पुरस्कार

चण्डीगढ। हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और साहित्य अकादमी की कार्यकारी उपाध्यक्ष डा. के के खण्डेलवाल ने वर्ष 2011 के लिए अकादमी द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी की श्रेष्ठ पुस्तकों को 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार देने का आज ऐलान किया। डा. खंडेवाल ने यहां बताया कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा साहित्य अकादमी के वर्ष 2011 के लिए हिन्दी एवं हरियाणवी पुस्तक पुरस्कार. हिन्दी कहानी प्रतियोगिता तथा हिन्दी एवं हरियाणवी पुस्तक प्रकाशनार्थ सहयोग के लिए अनुदान राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के लिए अकादमी द्वारा हिन्दी एवं हरियाणवी की श्रेष्ठ पुस्तकों को 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार तथा 20 पुस्तकों के प्रकाशनार्थ लिए 10-10 हजार रुपये स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तक पुरस्कार योजना के तहत कविता वर्ग मे लेखक हरभगवान चावला की पुस्तक 'कुंभ में छूटी औरतें', कहानी वर्ग में जगमोहन कौर की पुस्तक 'शर्त है सफर', उपन्यास वर्ग के लिए नरेन्द्र लाहड की पुस्तक 'सरपंच', लघु कथा वर्ग के लिए पंकज शर्मा की पुस्तक 'सिर्फ तुम', नाटक-एकांकी वर्ग के लिए कुमार शर्मा अनिल की पुस्तक 'सोया हुआ शहर', निबन्ध वर्ग के लिए रघुनाथ प्रियदर्शी की पुस्तक 'आदर्श निबन्धमाला', बाल साहित्य वर्ग में राजन पराशर की पुस्तक 'विजय पार्क', आलोचना वर्ग में डा. अम्बिका दत्त की पुस्तक 'हरियाणवी संतों का अवदान', अनुवाद हरियाणवी वर्ग के लिए परमानन्द शास्त्री की पुस्तक 'भर सरवर जब उच्छलै' तथा कविता-रागिनी वर्ग में कविराज जे.आर.जे. यादव की पुस्तक 'दृष्टादांत अथवा महाबली रावण' और लोक साहित्य वर्ग में डा. माजिद मेवाती की पुस्तक 'मेवाती लोकगीतों में समाज और संस्कृति' के लिए 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:18 AM
सब्जी ने बदली किसानों की तकदीर

औरंगाबाद। बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के परसावां बिगहा में अरबी की बड़े पैमाने पर की जा रही खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों में अरबी की मांग को देखते हुए जिले के किसानों ने तेजी से इस ओर कदम बढ़ाया है। खासकर कुटुम्बा प्रखंड के किसानों में इसकी खेती को लेकर ज्यादा उत्साह है। जिले के कई क्षेत्रों में पूर्व से ही इसकी खेती की जा रही है। किसानों का कहना है कि पेकची की मांग स्थानीय स्तर पर तो है लेकिन छतीसगढ़ समेत कई अन्य प्रदेशों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:18 AM
बदलते समय में संविधान की समीक्षा करने का वक्त आया : बादल

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आतंकवाद के मुद्दे पर प्रस्तावित एनसीटीसी का विरोध करते हुए आज यहां कहा कि अब संघीय ढांचे को दुरुस्त रखने के लिए संविधान की समीक्षा करने का समय आ गया है। बादल ने एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि सरकार को एनसीटीसी के बजाय संविधान की समीक्षा करनी चाहिए और इसके लिए नयी संविधान सभा का गठन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'बदलते समय और बदलती परिस्थितियों में अब संविधान की समीक्षा करने का उचित वक्त आ गया है. ताकि इसे वास्तविक तौर पर संघीय ढांचे के अनुरूप बनाया जाए। सरकार को इसके लिए नयी संविधान सभा का गठन करना चाहिए।' उन्होंने व्यावहारिक, कानूनी और संवैधानिक तौर पर एनसीटीसी का विरोध करते हुए कहा, 'हमारा देश आजादी के समय से ही विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद का सामना करता आया है. लेकिन केंद्र और राज्य के बीच कभी भी समन्वय की कमी नजर नहीं आई। वस्तुत: एनसीटीसी के गठन के साथ ही समस्या सामने आएंगी।' बादल ने आतंकवाद के खिलाफ लडाई के लिए राष्टñीय स्तर पर आम सहमति तैयार करने केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता भी जताई। उन्होंने कहा, 'हालांकि एनसीटीसी के गठन के सवाल पर राज्य सरकारों को नजरंदाज करके केंद्र सरकार ने अविश्वास और टकराव का माहौल तैयार कर दिया है। मैं केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव की समीक्षा करने की अपील करता हूं।'

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:20 AM
एनसीटीसी पर चर्चा के लिए उपसमिति बनाने की मांग

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एनसीटीसी का गठन राज्यों से सलाह मशविरे के बिना किए जाने पर एतराज जताते हुए आज कहा कि इसके स्वरूप, शक्तियां और कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा के लिए एक उपसमिति बनाई जानी चाहिए। मुंडा ने यहां एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा कि उनकी सरकार राष्ट्र विरोधी शक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मजबूत संस्था बनाए जाने का समर्थन करती है, लेकिन कानून व्यवस्था राज्य सरकारों का मामला है इसलिए एनसीटीसी के गठन का फैसला करने से पहले केन्द्र को उनके साथ विचार विमर्श करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राज्यों की आपत्तियों और सुझावों को ध्यान में रखते हुए एनसीटीसी के स्वरूप, शक्तियों और कार्यप्रणाली पर विचार करने के लिए एक उपसमिति का गठन किया जाना चाहिए । झारखंड के मुख्यमंत्री ने कार्यालय ज्ञापन के जरिए एन सी टी सी के गठन का भी विरोध किया । उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी संस्था का गठन संसद में कानून बना कर होना चाहिए ताकि उसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिल कर काम करने की सहूलियत हो । उन्होंने एनसीटीसी की स्थाई परिषद में राज्यों के आतंकवाद विरोधी संगठनों के प्रमुखों के अलावा गुप्तचर विभाग के प्रमुखों को भी रखने का सुझाव दिया।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:20 AM
वर्तमान समय में देश संकट के दौर से गुजर रहा-बाबा रामदेव

भिंड। योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कहा कि वर्तमान में देश संकट के दौर से गुजर रहा है और भ्रष्टाचार एवं घोटालों ने भारत को खोखला कर दिया है। बाबा रामदेव ने यहां योग शिविर के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश की बहुमूल्य प्राकृतिक खनिज संपदा को लूटा जा रहा है। देश की 121 करोड जनता की भाग्यविधाता संसद को सिर्फ अपने मान सम्मान की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संसद में बैठे कुछ बुरे सांसदों को बुरा कह दिया तो उन्हें असामाजिक तत्व और संसद बिरोधी बताया जा रहा है। रामदेव ने कहा कि देश के रक्षाधिकारी कह रहे हैं कि उनके पास गोला बारुद नहीं है। एक तरफ देश में नक्सलवादी सिर उठा रहे है तो दूसरी तरफ वनवासी और आदिवासी जंगल एवं जमीन पर अपने नैसर्गिक अधिकारों के लिये लड रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 20 हजार लोग सिर्फ भूख के कारण ही मर रहे है। संसद को देश के 121 करोड लोगों की चिंता करते हुए विदेशों में छुपे 400 लाख करोड रूपये के काले धन को वापस लाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 176 लाख करोड रूपये के टू जी और 200 लाख करोड रूपये के कोयला घोटाले सहित अन्य घोटालों में देश डूब गया है। देश में बडे पैमाने पर अवैध खनन से काली कमाई की जा रही है।इन बातो को जनता के सामने ला रहे है तो इन घोटालों में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोग उनके पीछे पड गये हैं।उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करने के स्तर पर राजनैतिकता शून्यता आ गई, इसलिए राजनीति में सुचिता लाना बहुत आवश्यक हो गया है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:21 AM
खेल शिक्षक करता रहा दो साल तक अपनी छात्रा से बलात्कार

खरगोन (मप्र)। जिले के सैगांव के एक स्कूल में पदस्थ खेल शिक्षक (शारीरिक प्रशिक्षक) को ग्यारहवीं कक्षा की एक नाबालिग अनुसूचित जाति की छात्रा को विवाह का झांसा देकर उससे पिछले दो वर्षो से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अनुसूचित जाति जनजाति पुलिस थाने के उप पुलिस अधीक्षक वी एल अकोले के अनुसार सैगांव स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के खेल शिक्षक भास्कर पाटिल पर उसके स्कूल की ही ग्यारहवीं कक्षा में पढने वाली अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने आकर आरोप लगाया है कि वह उससे विवाह करने का झांसा देकर पिछले दो वर्षो से बलात्कार कर रहा था। पुलिस में की रिपोर्ट में छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि वह उसे खेल प्रतियोगिताओं के बहाने गांव से बाहर ले जाता था और बलात्कार करता था। पुलिस ने आरोपी खेल शिक्षक पाटिल को आज गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:24 AM
सभी सांसदों को चोर-उचक्का नहीं कहा : बाबा रामदेव

भिण्ड (मप्र)। योगगुरू बाबा रामदेव ने सांसदों को भला-बुरा कहने पर आज यहां सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सभी सांसदों को चोर-उचक्का नहीं कहा था। यह तो मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। यहां दो दिवसीय योग शिविर के लिए आए योगगुरू ने आज संवाददाताओं से बातचीत में उनके कथित विवादास्पद बयान को लेकर पूछने पर कहा कि संसद में बैठे सभी सांसद चोर-उचक्के नहीं हैं। उन्होंने सबको ऐसा नहीं कहा, मीडिया ने उनके बयान को तोड-मरोड़ कर पेश किया है। देश को अभूतपूर्व संकट से घिरा बताते हुए रामदेव ने कहा कि खुद सेनाध्यक्ष वी के सिंह कह रहे हैं कि सेना के पास लड़ाई के लिए पर्याप्त गोला-बारूद और संसाधन नहीं हैं, जबकि हमारे पड़ोसी देश परमाणु शक्ति से सम्पन्न हैं। माओवादी नक्सलियों की तरफदारी करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं, लेकिन उन्हें मनवाने का तरीका गलत है। उन्हें हिंसा का रास्ता छोड़कर उचित लोकतांत्रिक तरीके अपनाने चाहिए। नक्सलवादियों से निपटने में राज्य सरकारें सक्षम नहीं हैं और वे दिनो दिन मुंह उठा रहे हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में योगगुरू ने कहा कि देश की संसद 121 करोड़ लोगों को न्याय नहीं दे पा रही है। यह पूछने पर कि इसका विकल्प क्या है, उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन प्रशिक्षित लोग ही नया दल बनाएंगे और देश की जनता को एक सही विकल्प देंगे। इस दौरान बाबा रामदेव ने भिण्ड में अपने योग शिविर के अलावा जिले के गोहद, फूफ एवं उमरी में आम सभाओं को भी संबोधित किया।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:24 AM
रायटर्स बिल्डिंग में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग में अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की यात्रा के दौरान मंत्रियों को साइड गेट से प्रवेश करना होगा जबकि कैमरामैन को छोड़कर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एफबीआई ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त आर के पचनंदा के साथ चार दिन में आज तीसरी बार भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान सीढियों और गलियारों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे वीवीआईपी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए गुजरेंगे। सिर्फ मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सोमवार को केंद्रीय द्वार का इस्तेमाल करेंगे जबकि अन्य मंत्री साइड गेट से प्रवेश करेंगे। कई उच्चस्तरीय बैठकें हुईं हैं। प्रेस कॉर्नर के पहले लकड़ी की दीवार खड़ी की गई है और मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। भवन को पेंट करने का काम चल रहा है। कर्मचारियों को सोमवार को विशेष पास के जरिए भवन में प्रवेश करना होगा। राज्य सचिवालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किये गए हैं और दमकल सेवा विभाग को दमकलों को तैयार रखने को कहा गया है। अमेरिकन सेंटर के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री कल ढाका से पहुंचेंगी और उनका महिलाओं के मुद्दे पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है और बाद में वह विक्टोरिया मेमोरियल जाएंगी। सोमवार की सुबह हिलेरी के समाज के विभिन्न तबके के लोगों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद हिलेरी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 03:25 AM
जब्त पत्थर एवं मशीनें गायब होने की हो जांच-जाहिदा

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले की पहाडी तहसील के नांगल खनन क्षेत्र में गत 22 मार्च को अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में जब्त पत्थर एवं कब्जे में ली गयी भारी मशीनें गायब होने की संसदीय सचिव एवं कामां की विधायक जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। खान ने मुख्यमंत्री एवं गृह सचिव को पत्र लिख कर बताया कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग द्वारा की गई बडी कार्रवाई के बाद जब्त किया गया बेशकीमती आठ हजार टन चेजा पत्थर मौके से गायब हो गया। इसी के अलावा खनन में उपयोग आने वाली 80 भारी मशीनें जो मौके से कब्जे में ली गयी थी गई वे भी नदारद हैं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की सत्यता को चुनौती दी है साथ ही जांच आयोग का गठन कर अथवा सीबीआई या सीआईडी से जांच कराकर सत्यता उजागर करने मांग की है। उन्होंने खनन माफियाओं के नाम पर बडी संख्या में दिहाडी श्रमिकों को पुलिस द्वारा गंभीर प्रवृति के मामलों में फंसाने का भी पत्र में आरोप लगाया है । संसदीय सचिव ने कहा कि कार्रवाई के दौरान जिन 97 आरोपियों पर अवैध खनन के मामले दर्ज किये गये हैं उनमें से 94 का इससे कोई सरोकार नहीं है। वे अन्य राज्यों से यहां आकर मजदूरी कर रहे हैं। उनका कहना है कि दरअसल खनन माफिया तो केवल तीन ही हैं।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:03 AM
विकसित देशों से आ रहे जोखिम से खुद का बचाव करे एशिया : कुरोदा

मनीला। उभरती एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को खुद को विकसित दुनिया से आ रही समस्याओं से बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष हारुहिको कुरोदा ने आज यह बात कही। एडीबी की 45वीं सालाना बैठक के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कुरोदा ने कहा, ‘एशियाई क्षेत्र में वृद्धि मजबूत है। निकट भविष्य के जोखिम हैं जिनसे बचाव किया जाना चाहिए। इनमें से कुछ समस्याएं विकसित दुनिया से आ रही हैं।’ उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद क्षेत्र का आधार मजबूत है। वैश्विक संकट के दौर में भी इस क्षेत्र ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। कुरोदा ने कहा, ‘लगातार अंतरराष्ट्रीय समर्थन से एशिया अपनी आर्थिक और सामाजिक उपलब्धियों को आगे बढाएगा। इससे कुल मिलाकर पूरे विश्व को फायदा होगा।’ एडीबी के प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूरो क्षेत्र के देश सॉवरेन रिण संकट से जूझ रहे हैं और दुनिया कच्चे तेल सहित जिंसों की उंची कीमतों की समस्या का सामना कर रही है। कुरोदा ने कहा कि एशिया के पास इस समय एक बेहतरीन मौका है जब वह नया रास्ता चुनकर अपने लोगों को बेहतर जीवन उपलब्ध करा सकता है। और साथ ही वैश्विक वृद्धि और बेहतरी में योगदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि एशियाई विकास कोष में अगले चार साल में 12.4 अरब डालर डालने से एशिया और प्रशांत क्षेत्र के देशों में गरीबी से लड़ने में मदद मिलेगी। कुरोदा ने कहा कि सदस्य देशों को अधिक समावेशी हरित और ज्ञान आधारित वृद्धि के लिए आपसी सहयोग और एकीकरण के जरिये काम करना चाहिए। एडीबी के चार साल के सालाना सम्मेलन में करीब 5,000 लोगों ने भाग लिया। एडीबी की अगली सालाना बैठक भारत में ग्रेटर नोएडा में होगी।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:06 AM
भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, जम कर मारपीट

भरतपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान की मौजूदगी में आज यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और कुर्सियां तोड दी। हंगामा उस समय शुरू हुआ जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के लिए खडे हुए इसी दौरान पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह अपने सैकडों समर्थकों के साथ भरतपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चौधरी पर आरोप लगाने शुरू कर दिये। मंच पर बैठे कांग्रेस नेता विश्वेन्द्र सिंह को शान्त करने का प्रयास करते रहे। इसी दौरान विश्वेन्द्र सिंह समर्थकों ने सम्मेलन में भाग ले रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। विश्वेन्द्र सिंह समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया की पुत्रवधू आभा पहाड़िया के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। सम्मेलन स्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह और उनके समर्थकों के जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन जिस ढंग से पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह और उनके समर्थकों ने हंगामा किया, वह निदंनीय है, पार्टी आलाकमान को इस घटनाक्रम की जानकारी दी जायेगी। बैठक में विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में धौलपुर के सांसद रतन सिंह, विधायक जाहिदा खान, पूर्व मंत्री नत्थी सिंह समेत वरिष्ठ नेता ओर कार्यकर्ता मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पार्टी का आंतरिक मामला है। फिलहाल इस बारे में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:06 AM
सिंगापुर की एंडोवर भारत में बनाएगी सात एक्वेरियम

नयी दिल्ली। सिंगापुर की निजी इक्विटी कंपनी एंडोवर ने भारत में भसीन समूह के साथ मिलकर गले पांच साल में सात बड़े आकार के सार्वजनिक एक्वेरियम बनाने की योजना बनाई है। दोनों कंपनियों ने बराबरी की हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम बनाया है और इस साल के तक तक ग्रेटर नोएडा में एक एक्वेरियम शुरू करना चाहती है। एंडोवर समूह के अध्यक्ष सिंडु जैंग हुईहान ने कहा, ‘भारत जैसे बड़े देश में एक भी सार्वजनिक एक्वेरियम नहीं है। हम यहां एक महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र बनाना चाहते हैं। हम अगले पांच साल तक हर 18 महीने में दो से तीन एक्वेरियम शुरू करेंगे।’ रीयल एस्टेट, विनिर्माण क्षेत्र और मनोरंजन उद्योग में काम करने वाली सिंगापुर की यह कंपनी अपने भागीदार भसीन समूह के साथ मिलकर इन एक्वेरियम का निर्माण करेगी। हुईहान ने हालांकि यह नहीं बताया कि दोनों कपंनियों इस परियोजना में कितनी राशि का निवेश करेंगी। भसीन समूह के प्रबंध निदेशक एस एस भसीन ने कहा कि पहली परियोजना शुरू होने के बाद अन्य एक्वेरियम के लिए नए शहरों की तलाश शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘हम अपने भागीदार से मिलकर ग्रेटर नोएडा में अपने भागीदार के साथ इस एक्वेरियम 90 लाख डालर का निवेश कर रहे हैं।’ यह एक्वेरियम 750 करोड़ रुपए की एक रीयल एस्टेट परियोजना का हिस्सा होगा जिसमें एक फाईव स्टार होटल, शापिंग माल और कार्यालय परिसर शामिल होगा।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:07 AM
हजारे के ‘गांधीवादी’ विचार अविश्वसनीय : महाराष्ट्र कांग्रेस

मुम्बई। महाराष्ट्र कांग्रेस ने अन्ना हजारे के उस बयान की आज तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि दोषी पाये जाने पर कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी को फांसी पर लटका देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि यह टिप्पणी ‘आधुनिक गांधी’ के उथलेपन को उजागर करती है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आज यहां जारी एक बयान में कहा, ‘जब हजारे इस तरह का कोई बयान देते हैं (कि दोषी पाये जाने पर सिंघवी को फांसी पर लटका देना चाहिए) तो वह अपने वास्तविक चरित्र में होते हैं। आखिर वह उन लोगों में एक थे जिन्होंने शराबियों को खंभे में बांधकर उनकी पिटायी करने का समर्थन किया था।’ उन्होंने कहा, ‘हजारे को गांधीजी के नाम की कसम खाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि वह लोगों की पिटायी करने, किसी के किसी अन्य को थप्पड़ मारने पर खुशी जताने, ऐसे मुद्दों पर फैसले सुनाने जैसी चरमपंथी प्रवृत्ति अपनाते हैं, जिसके लिए वह बोलने के लिए सक्षम नहीं हैं।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:08 AM
खुर्शीद ने अन्ना हजारे पर निशाना साधा

चंडीगढ। कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी के विवादित सीडी मामले में दोषी ठहराये जाने पर उन्हें फांसी की सजा देने संबंधी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टिप्पणी के एक दिन बाद केन्द्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि मौत की सजा ‘दुर्लभतम’ मामलों में दी जानी चाहिए। खुर्शीद ने कहा, ‘मैं अन्ना का सम्मान करता हूं। मैं विधि मंत्री हूं, मेरी जानकारी के अनुसार, किसी व्यक्ति को दुर्लभतम मामले में फांसी की सजा दी जाती है, खासकर हत्या के संबंध में।’ उन्होंने हजारे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर किसी को कानून की कोई अन्य जानकारी है, मैं उनसे सीखने के लिए तैयार हूं। मैं कानून के बारे में ज्यादा समझने की कोशिश करूंगा।’ हजारे ने कल महाराष्ट्र के बीड में कहा था कि अगर सिंघवी दोषी ठहराये जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 05:08 AM
एनसीटीसी पर असंतुष्ट मुख्यमंत्रियों को समझाने में विफल रहा केन्द्र

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) पर असंतुष्ट मुख्यमंत्रियों को केन्द्र समझाने में विफल रहा और इस प्रस्तावित एजेंसी को लेकर फिलहाल गतिरोध बरकरार है । केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हालांकि कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी या उसके जैसी किसी एजेंसी की आवश्यकता को माना है । मुख्यमंत्रियों के साथ दिन भर चली बैठक के बाद चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्यों के मूल्यवान सुझावों पर विचार किया जाएगा । चिदंबरम ने बैठक के समापन के समय मुख्यमंत्रियों को स्पष्ट किया कि ‘कोई फैसला नहीं करना विकल्प नहीं है’ और केन्द्र राज्यों के सुझावों पर विचार करने के बाद फिर उनसे संपर्क करेगा । उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों ने एनसीटीसी या उसके जैसे संगठन की आवश्यकता को माना । गृह मंत्री ने कहा कि एनसीटीसी को खुफिया ब्यूरो के तहत रखने और अपवाद स्वरूप मामलों में भी कार्रवाई करने के बारे में कुछ मुख्यमंत्रियों की चिन्ताओं पर विचार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने एनसीटीसी का समर्थन किया, कुछ ने सशर्त समर्थन दिया जबकि तीन मुख्यमंत्रियों ने पूरी तरह नकार दिया । इससे पहले सुबह बैठक का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एनसीटीसी के गठन की जोरदार वकालत की । उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि वे आतंकवाद से निपटने में केन्द्र के साथ रहें । आतंकवाद से निपटने के लिए देश को एक मजबूत राष्ट्रीय नजरिया एवं रणनीति कायम करनी होगी । सिंह ने कहा, ‘आतंकवाद आज हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बडे खतरों में से है । इस बात से कोई असहमति नहीं है कि एक प्रभावशाली आतंकवाद रोधी व्यवस्था बने और प्रभावशाली तंत्र एवं जवाबी प्रणाली राष्ट्रीय एवं राज्य दोनों स्तरों पर हो ।’ एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में केन्द्र सरकार पर निशाना साधने वाले मुख्यमंत्रियों में गुजरात के नरेन्द्र मोदी और तमिलनाडु की जे जयललिता अग्रणी रहे । संप्रग के महत्वपूर्ण घटक तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एनसीटीसी को अस्वीकार्य बताया । गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई के लिए स्पष्ट नजरिये और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है । इसके लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए गंभीर नजरिया चाहिए । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने एनसीटीसी का जबर्दस्त विरोध करते हुए केन्द्र पर आरोप मढा कि वह देश को तानाशाही की ओर ले जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एनसीटीसी की ओवरहालिंग करने और मुख्यमंत्रियों की एक छोटी उप समिति बनाने की जरूरत है । उप समिति जब तक अपनी रपट न दे दे तब तक एनसीटीसी को किनारे रखना चाहिए । जब तक एनसीटीसी की अधिसूचना लागू है, उसके बारे में कोई भी चर्चा बेकार है । चिदंबरम ने बैठक में कहा कि आतंकवादी देशों या राज्यों की सीमाओं को नहीं मानते और आतंकवादी खतरा अब भौगोलिक सीमाओं से आगे नये आयाम बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें मिलकर काम करना होगा। साथ मिलकर। राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार को मिलकर काम करना होगा। विपक्ष और सत्तापक्ष को मिलकर काम करना होगा। सामाजिक संगठनों और सरकारी संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा। मुझे यकीन है कि हम देश को सुरक्षित बना सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:23 PM
मर्यादा में रह कर बोलें रामदेव : भाजपा

जालंधर। अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलन को देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि रामदेव शब्दों की मर्यादा का ध्यान रख कर कोई बयान दें। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शांता कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रामदेव और अन्ना हजारे जो कर रहे हैं वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बडा जनमत तैयार किया है। इसके लिए उनको धन्यवाद देना चाहिए। कुमार ने कहा, ‘हाल के कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि उनका आंदोलन भटक गया है। शब्दों की गरिमा का खयाल नहीं रखा जा रहा है। रामदेव गरिमा में रहकर बोलें। असम्मानजक शब्दों का इस्तेमाल कतई नहीं करें। सभी दलों में ईमानदार लोग हैं। बाबा को उनको साथ लेकर चलना चाहिए।’ हिमाचल प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के लगाए गए अरोपों के बारे में मीडिया में आयी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा, ‘मैने ऐसे कोई आरोप नहीं लगाए हैं, जो खबरें छपी है वह सही नहीं है।’ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राजग की बैठक में इस बारे में तय किया जाएगा कि हमारी ओर से इस पद का उम्मीदवार कौन होगा। हालांकि बादल के इस पद पर चुने जाने पर मुझे बडी खुशी होगी क्योंकि वह मेरे मित्र हैं।’

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:23 PM
माओवाद प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा उपायों के साथ विकास कार्य जरूरी : रमेश

भुवनेश्वर। खनिज संपन्न इलाकों के माओवाद की समस्या से सबसे बुरी तरह प्रभावित होने की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने खनन के बारे में सोच बदलने को कहा। उन्होंने कहा कि माओवाद की समस्या से निपटने के लिए राजनैतिक और विकास गतिविधियां भी सुरक्षा उपायों के जितना ही महत्वपूर्ण हैं। केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जहां कहीं भी खान हैं, हम माओवादी गतिविधियों का सामना करते हैं। हमें खनन अभियानों के बारे में अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है और आदिवासी उन्मुख विकास के लिए काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ सुरक्षा उपायों से माओवाद की समस्या पर अंकुश लगाने में मदद नहीं मिलेगी। रमेश ने कहा कि इस चुनौती से निपटने का एकमात्र रास्ता है कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा अभियान शुरू करने के अतिरिक्त राजनीतिक और विकास संबंधी गतिविधियां शुरू की जाएं। पश्चिम बंगाल के जंगलमहल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि माओवाद ग्रस्त इलाकों में खासतौर पर आदिवासी आबादी के बीच राजनैतिक लामबंदी के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और पिछड़े क्षेत्रों में बुनियादी आधारभूत संरचना को मजबूत बनाया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:24 PM
एयर इंडिया में पायलटों का विरोध, उड़ानें गड़बड़ाईं

मुंबई/नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया में कल उस समय एक और हड़ताल की आशंका पैदा हो गई, जब कुछ पायलटों द्वारा अचानक चिकित्सा अवकाश ले लिया। उनके इस कदम से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द कर दी गई और दो उड़ानों में 16 घंटे से अधिक का विलंब हुआ। जाहिरा तौर पर यह पायलट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव को लेकर अपना विरोध कर रहे थे। हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि आधी रात बाद (रात 12 बजकर पांच मिनट पर) दिल्ली से सिंगापुर की निर्धारित उड़ान (एआई -380) निरस्त कर दी गयी। इसके अलावा तड़के पौने दो बजे और सवा दो बजे की दो उड़ाने न्यूयार्क (एआई-101) और टोरन्टो (एआई-187) में करीब 16 घंटे की देर हुई। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ये उड़ानें प्रभावित हुई हैं क्योंकि पायलट ने स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर ड्यूटी पर हाजिर नहीं हुए। यह विरोध मुख्य रूप से ' इंडियन पायलट गिल्ड' (आईपीजी) से संबद्ध पायलटों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। गिल्ड के नेताओं ने अपनी भविष्य की कार्ययोजना तय करने के लिए दिन में बैठक की। पायलटों की इस यूनियन में विलय से पूर्व एयर इंडिया में काम कर चुके पायलट शामिल हैं। वे प्रबंधन द्वारा नए ड्रीमलाइनर विमान को उड़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइन्स के पायलटों को ही मौका दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। अमेरिकी विमिान विनिर्माता बोइंग से पहला विशाल ड्रीमलाइनर विमान इस माह के उत्तरार्ध में भारत को मिलने वाला है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:25 PM
बागी नेता चंद्रशेखरन की हत्या पर माकपा और कांग्रेस भिड़े

कोझीकोड/तिरूवनंतपुरम। आरएमपी नेता टीपी चंद्रशेखरन की शनिवार रात हुई हत्या को लेकर कांग्रेस और माकपा के नेता आपस में भिड़ गये। उधर पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और इस घटना में प्रयुक्त कार को खोज निकाला गया। इसके अलावा पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। सत्तारूढ यूडीएफ ने राज्यव्यापी हडताल का आह्वान किया है जबकि माकपा ने यूडीएफ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह हत्या आगामी विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखकर उनकी पार्टी की छवि खराब करने की साजिश के तहत की गई है। राज्य के डीजीपी जैकब पुनोस ने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, हत्या सुनियोजित थी, हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। कन्नूर जिले में थालासेरी कस्बे के पास चोकली से सड़क किनारे से एक कार मिली है और माना जा रहा है कि हमलावरों ने कल रात करीब साढे दस बजे चंद्रशेखरन की हत्या में उसका उपयोग किया था। पुलिस ने कार के मालिक से पूछताछ की है और माना जा रहा है कि पुलिस को हमलावरों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस के अनुसार, सात सदस्यीय गिरोह में शामिल दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। माकपा के प्रदेश सचिव पिनाराई विजयन ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केन्द्रीय मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन सहित कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे माकपा को संदेह के घेरे में डालकर जांच प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। विजयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना माकपा की नीति नहीं है और पार्टी के बागी की हत्या माकपा और एलडीएफ को नुकसान पहुंचाने के लिए उच्चस्तरीय ‘साजिश’ लग रही है क्योंकि महत्वपूर्ण विधानसभा उपचुनाव आने वाले हैं। उन्होंने इस मामले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की मांग की। अपनी दिल्ली की यात्रा बीच में छोड़कर चंद्रशेखरन को श्रद्धांजलि देने कोझीकोड पहुंचे मुख्यमंत्री चांडी ने कहा कि हर कोई जानता है कि कौन सा राजनीतिक समूह भाड़े के अपराधियों के जरिए इन घटनाओं को अंजाम देता है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:26 PM
सीबीआई ने टाट्रा आपूर्ति सौदे पर बीईएमएल के पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ की

नई दिल्ली। सीबीआई ने टाट्रा वाहन आपूर्ति सौदे के संबंध में बीईएमएल के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी वी एस शास्त्री से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बीईएमएल के वर्तमान अध्यक्ष वीआरएस नटराजन से पहले अध्यक्ष रहे शास्त्री सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और शाम तक अधिकारियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। सूत्रों ने बताया कि शास्त्री से टाट्रा से सभी इलाकों में कार्य करने वाले ट्रकों के उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण संबंधी समझौतों पर पूछताछ की गई जिनमें ऐसी एक्सल प्रौद्योगिकी है जो उसे सभी इलाकों में कार्य करने में सक्षम बनाती है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी वर्ष 1997 में चेकस्लोवाकिया आधारित टाट्रा से रिषि के स्वामित्व वाले टाट्रा-सिपाक्स यूके को आपूर्ति में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। टाट्रा-सिपाक्स यूके को मूल उपकरण उत्पादक एवं चेकस्लोवाकिया की कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बताया गया था। चेकोस्लोवाकिया की टाट्रा कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर मूल रूप से वर्ष 1986 में किये गए थे। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की ओर से पेश आर्डर के आधार पर सेना को वाहनों की आपूर्ति के लिए यह रक्षा खरीद प्रक्रिया के प्रावधानों के खिलाफ है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:26 PM
औरंगाबाद कांड के विरोध में राजद और भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

पटना। बिहार के औरंगाबाद जिले में बीते दिनों मुखिया की हत्या और पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में प्रमुख विपक्षी दल राजद और भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन किया। पटना स्थित गांधी मैदान के पास राजद नेताओं ने सोनहत्थू पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और दो मई को पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। राजद नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में तानाशाही हो रही है। निर्दोष लोगों पर पुलिस गोली चला रही है। धरना को बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राजद के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव सहित कई अन्य नेताओं से ने संबोधित किया। वहीं, भाकपा माले ने औरंगाबाद के मामले को लेकर पटना में तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रदर्शनकारियों ने औरंगाबाद टाउन में लोगों पर पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई और मुखिया के हत्या के मामले की सीबीआई से जांच की मांग की। देवेंद्र सिंह हत्याकांड और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:27 PM
मुखिया हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित

पटना। बिहार में इन दिनों विवाद और सियासी तूफान का केंद्र बने औरंगाबाद जिले के सोनहत्थू ग्राम पंचायत के मुखिया के हत्याकांड की त्वरित जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने गया के वजीरगंज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन सिन्हा के नेतृत्व में आज एक जांच समिति गठित कर दी। पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक रवींद्र कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 29 मार्च को हसपुरा प्रखंड कार्यालय से लौटते वक्त रास्ते में सोनहत्थू पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद दो मई और चार मई को जिले में प्रदर्शन हुए। उन्होंने बताया कि घटना के त्वरित निष्पादन के लिए वजीरगंज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित की गयी है। इस समिति में एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर होगा। जांच समिति के कार्य की प्रगति पर मगध प्रक्षेत्र के डीआईजी नैयर हसनैन खां नजर रखेंगे। कुमार ने कहा कि हसपुरा के लोग हसपुरा प्रखंड के विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन प्रारंभिक जांच में दिवंगत मुखिया, उनकी पत्नी और बीडीओ के फोन के रिकार्ड की जांच से पता लगा है कि आरोप सही नहीं है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। एडीजी ने कहा कि दो मई को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष हिंसक प्रदर्शन, पथराव और आगजनी के लिए प्रदर्शनकारी जिम्मेदार थे। इसमें 50 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसलिए 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:27 PM
दीपिका कुमारी ने पहला विश्व कप खिताब जीता

कोलकाता। ओलंपिक में पदक की दावेदार भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तुर्की के अंताल्या में चल रहे विश्व कप में व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। दीपिका ने कोरिया की ली सुंग जिन को छह सेट अंक से हराया। यहां मिली सूचना के अनुसार दीपिका ने पहला सेट 27-30 से गंवाने के बाद दूसरा सेट 29-27 से और तीसरा 27-26 से जीता। चौथा सेट 27-29 से हारने के बाद उसने पांचवां सेट 28-27 से जीता। लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी दीपिका फिलहाल जूनियर विश्व चैम्पियन है । उसने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय तीरंदाजी संघ के प्रमुख और भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने दीपिका को बधाई दी है ।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:27 PM
राष्ट्रपति ने किया मंडेला की जेल का दौरा

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रॉबेन द्वीप आईलैंड के उस कारागार का दौरा किया, जहां रंगभेद के खिलाफ संघर्ष के नायक नेलसन मंडेला करीब 18 वर्षों तक कैद रहे थे। उन्होंने इस जगह को ‘तीर्थयात्रा का स्थान’ करार दिया। यहां के पहले लोकतांत्रिक राष्ट्रपति मंडेला ने रॉबेन आईलैंड पर ही अपनी मशहूर पुस्तक ‘द लांग वाक टू फ्रीडम’ लिखी थी। अब यह जगह वैश्विक धरोहर है और कारागार को एक संग्रालय को रूप दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका में दमन के शासन के दौरान कभी यह स्थान कैदियों को रखने के लिए जाना जाता था, लेकिन मंडेला के संघर्ष ने इसे वैश्विक मानचित्र पर रेखांकित किया। यहां रखी अतिथि पुस्तिका में राष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘रॉबेन आईलैंड उन लोगों के लिए का तीर्थयात्रा का स्थान है, जो स्वतंत्रता और स्वाभिमान का जीवन जीने के जरूरी अधिकार का सम्मान करते हैं।’’ प्रतिभा पाटिल ने आगे लिखा, ‘‘यह स्थान दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की घृणित व्यवस्था के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष की भावना को प्रकट करता है।... हमें यह भी याद दिलाता है कि स्वतंत्रता संघर्ष करने वाले नायकों को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।’’ उन्होंने पूरे कारागार का दौरा किया। वह कारागार के उस पांच नंबर सेल में भी गईं, जहां मंडेला को रखा गया था। यहां राजनीतिक कैदी के तौर पर बंद रहे और अब गाइड की भूमिका निभा रहे एक व्यक्ति ने संवाददाताओं को बताया कि यहां के दमनकारी शासन ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ कैसा व्यवहार किया। रॉबेन आईलैंड को 1997 में वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया था।

Dark Saint Alaick
06-05-2012, 02:27 PM
नक्सलवाद और आतंकवाद का मुख्य कारण गरीबी : भाजपा

जालंधर। नक्सलवाद और आतंकवाद के लिए गरीबी और आर्थिक असमानता को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा ने कहा है कि बफर स्टाक से तीन गुना अधिक अनाज होते हुए भी देश में लोग भूखों मर रहे हैं तथा करोडों रुपये का अनाज हर साल सड रहा है, जबकि सरकार आंकडों में उलझी हुई है। भाजपा के उपाध्यक्ष शांता कुमार ने आज शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के लिए गरीबी और आर्थिक असमानता एक मुख्य कारण है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में आर्थिक असामनता बढ रही है। इस कारण नक्सलवाद, आतंकवाद और माओवाद का प्रसार हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘गरीब और गरीबी के मुद्दे पर सरकार भ्रमित है। कोमा में चली गयी है। गरीबों की संख्या निर्धारित करने वाली गठित कमेटियों, नमूना सर्वेक्षण और योजना आयोग के आंकडे अलग-अलग हैं। समझ में नहीं आता कि गरीबी उन्मूलन के लिए कोई ठोस कदम उठाने की बजाए सरकार आंकडों में क्यों उलझी हुई है।’ शांता ने कहा, ‘देश में बफर स्टाक का तीन गुना अनाज है। हर साल तीस हजार करोड़ का अनाज सड रहा है। देश के लोग भूखे हैं। सरकार न तो इनका निर्यात करती है और न ही गरीबों में बांटती है। देश में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं। इससे कारण बढ रही आर्थिक असमानता ही माओवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद का प्रमुख कारण है।’ वाणिज्य संबंधी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन शांता कुमार ने यह भी कहा कि गरीबी को दूर करने की दिशा में उनकी समिति में कुछ सिफारिशें दी है। इससे अनाज के भंडारण में दिक्कत नहीं आएगी और लोगों को अनाज भी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘गरीबों को एक महीने की बजाए छह महीने का अनाज एक एक रूपये प्रति किलो कम करके दे दिया जाए तो जगह खाली हो जाएगा। इससे लोगों को एक रूपये कम कीमत पर समान भी उपलब्ध होंगे, क्योंकि एक किलो अनाज को छह महीने तक भंडारण करने में एक रूपये का खर्च आता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसी प्रकार सरकार अगर किसानों से अनाज खरीद कर भंडारण के लिए उन्हें ही दे दिया जाए तो लाखों टन अनाज का सही तरीके से भंडारण हो जाएगा और सडने से भी बचेगा। सरकार जब अनाज उठवाये तो इसके रखरखाव का खर्चा उन किसानों को दे दें।’ शांता ने कहा कि इन सिफारिशों पर अमल किया जाए तो इससे गरीबी दूर करने की दिशा में एक बेहतर कदम साबित होगा और अनाज के भंडारण की समस्या से निजात मिल सकती है। उन्होंने सरकार यह भी कहा कि सरकार गरीबी पर आंकडों में उलझने की बजाए कोई ठोस कदम उठाये।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:08 AM
घर पर फिल्म दिखाने के लिए सरकार कर रही सीबीएफसी पर विचार

नई दिल्ली। ‘द डर्टी पिक्चर’ को टेलीविजन पर दिखाए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार टीवी पर दिखाई जाने वाली फिल्मों के लिए एक अलग रेटिंग प्रणाली पर विचार कर रही है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि घर पर फिल्म दिखाने के लिए अलग प्रणाली बनाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस मुद्दे पर हाल ही में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में चर्चा की गई थी। सूत्र ने बताया कि मंत्रालय के पास रात 11 बजे से पहले यू ए प्रमाणपत्र वाली फिल्मों का प्रसारण चैनलों पर करने से रोकने का विकल्प है। अभी कई टीवी चैनल ऐसा कर रहे हैं। पिछले दिनों सोनी टीवी पर सामान्य प्रसारण समय में ‘द डर्टी पिक्चर’ का प्रसारण रोकने के लिए मंत्रालय को हस्तक्षेप करना पड़ा था जिसके बाद वह अपनी नीति की समीक्षा करने के लिए बाध्य हो गया। वर्ष 2011 में बनी ‘द डर्टी पिक्चर’ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है। शुरू में इस फिल्म को ‘ए’ (केवल वयस्कों के लिए) रेटिंग दी गई लेकिन फिर इसे 59 दृश्य काटने के बाद यू ए (अभिभावकों के दिशानिर्देश में देखने के लिए) रेटिंग दे दी गई। सोनी चैनल 22 अप्रेल को दोपहर में और रात आठ बजे यह फिल्म प्रसारित करना चाहता था। लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसका प्रदर्शन रोकने के लिए आदेश जारी कर दिया।
चैनल का तर्क था कि फिल्म की यू ए रेटिंग है जो टीवी पर दिखाई जाने वाली कई अन्य फिल्मों की भी होती है। लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएसी) ने कहा कि कार्यक्रम संहिता के तहत दोपहर या शाम को यू ए फिल्म टीवी पर नहीं दिखाई जा सकती। अधिकारियों ने कहा कि सीबीएफसी रेटिंग का मतलब फिल्म का थिएटर के लिए प्रसारण है। लेकिन इनसे यह पता किया जाता है कि क्या ऐसी फिल्में टीवी पर दिखाई जा सकती हैं। टीवी के कार्यक्रम केबल टीवी नेटवर्क्स नियमावली, 1994 से विनियमित होते हैं। सूत्रों ने बताया कि द डर्टी पिक्चर के मामले में जो भ्रम हुआ, वैसा फिर से न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार एक नई प्रणाली पर निर्णय करेगी ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कौन सी फिल्म को दिखाए जाने की अनुमति दी जा सकती है और कौन सी फिल्म को नहीं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:13 AM
पार्वती की छवि वाले रूपकुंड को विश्व धरोहर घोषित करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में साढ़े सत्रह हजार फुट से भी अधिक की ऊंचाई पर स्थित प्रकृति के चमत्कार के रूप में विख्यात स्वच्छ और निर्मल जल वाले रूपकुंड को अब विश्व धरोहर घोषित करने की मांग उठने लगी है ताकि कुदरत की इस अनूठी जलराशि से पूरी दुनिया को रूबरू कराया जा सके। दरअसल रूपकुंड निर्मल जल का एक ऐसा कुंड है जिस पर मौसम और वातावरण का कोई असर नहीं होता और यह साल भर एक जैसा मीठा, साफ और शीतल बना रहता है। क्षेत्र के विधायक अनुसूया प्रसाद मैखूरी ने विशेष बातचीत में कहा कि रूपकुंड अपने आप में अद्भुत विशेषता संजोए है और इसे विश्व धरोहर घोषित किए जाने से पूरे इलाके में नए तरीके से शोध होगा जिससे किसी प्राचीन सभ्यता का पता लग सकता है। रूपकुंड का चमत्कारिक तथ्य यह है कि जब जाड़े के दिनों में पूरे क्षेत्र में तापमान शून्य से दस से 15 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है और लगभग तमाम जलराशियां बर्फ बन जाती हैं तब भी इस कुंड में निर्मल पानी रहता है जिसमें इस क्षेत्र की पूरी परछाई साफ-साफ देखी जा सकती है। इस रूपकुंड पर क्षेत्र के तापमान का कोई असर नहीं पड़ता। मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर से विवाह करने के बाद मां पार्वती जब अपने ससुराल कैलाश जा रही थीं तो रास्ते में उन्हें प्यास लगी। पार्वती की प्यास बुझाने के लिए भोले भंडारी ने एक स्थान पर अपना त्रिशूल धंसाकर पानी निकाला। देखते-देखते उस स्थान पर एक कुंड बन गया। पानी पीने के बाद जब मां पार्वती ने उस कुंड में अपनी छवि देखी तो अपने रूप पर स्वयं ही मोहित हो गई, जिससे इस कुंड नाम रूपकुंड पड़ा तथा उसके बाद से ही उस कुंड में बारह महीने जल भरा रहता है। विधायक मैखुरी ने कहा कि अगले वर्ष उत्तराखंड के महाकुंभ के नाम से विख्यात नंदा राजजात यात्रा के दौरान लाखों यात्री इस रूपकुंड से गुजरते हुए करीब 280 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी चढ़ाई वाली यात्रा करेंगे। प्रत्येक 12 वर्षों में होने वाली नंदा राजजात यात्रा समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि रूपकुंड ने अपने चमत्कार से हमेशा लोगों को विस्मय में डाला है। इसे अब विश्व धरोहर घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कम महत्वपूर्ण जगहों को विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है लेकिन रूपकुंड को अभी तक विश्व धरोहर घोषित नहीं किया गया है। नौटियाल ने बताया कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को पत्र भी लिखा गया है। पत्र में रूपकुंड को विश्व धरोहर घोषित करने की मांग के साथ-साथ करीब 280 किलोमीटर लंबी ‘नंदा राजजात यात्रा मार्ग’ को यात्रियों के लिए सुगम बनाने, बिजली, पानी, अस्थायी आवास, चिकित्सा, पर्यटन तथा अन्य बुनियादी संरचना उपलब्ध कराने के लिए एक हजार करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि रूपकुंड में हजारों वर्ष पुराने नरकंकाल जहां-तहां बिखरे पड़े हैं, जिनमें छिपे रहस्य का पता लगाने के लिए अभी तक कोई शोध नहीं किया गया है। रूपकुंड के विश्व धरोहर घोषित हो जाने के बाद इन नरकंकालों पर भी शोध होगा तो इससे किसी विस्मयकारी तत्कालीन प्राचीन पर्वतीय सभ्यता का पता चल सकेगा। नौटियाल ने कहा कि रूपकुंड के अतिरिक्त पूरे क्षेत्र में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर अभी भारतीय पुरातत्व विभाग का ध्यान नहीं गया है। इन स्थानों पर भी शोध कार्य होना चाहिए। चमोली जिले के थराली तहसील के तहत देवाल गांव के निवासी केशव सिंह चौहान ने बताया कि रूपकुंड के पास विशाल क्षेत्र में फैले नरकंकालों की समुचित देखभाल नहीं होने तथा शोध कार्य के लिए इसको सरकार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं घोषित किए जाने से निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा अब धीरे-धीरे नरकंकालों की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि ऐतिहासिक रूप से इस अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष होने वाली नंदा राजजात यात्रा के दौरान करीब पांच लाख यात्रियों के आने की संभावना है, लेकिन सरकार ने अभी तक किसी प्रकार की तैयारी शुरू नहीं की है। रूपकुंड क्षेत्र में सुरक्षा और संरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए। चौहान ने बताया कि पूरे क्षेत्र के विकास और यात्रा से सम्बधित तैयारियों के लिए एक विशेष स्थाई प्राधिकरण बनाया जाना चाहिए जो अभी से अपना कार्य शुरू कर दे अन्यथा उस समय किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। रूपकुंड के पास कुछ स्थानों पर मार्ग की चौड़ाई मात्र तीन फुट ही रह जाती है और उसके बगल में हजारों फीट गहरी खाई है। इन स्थानों को चौड़ा कर कम से कम रेलिंग लगाया जाना चाहिए ताकि यहां से गुजरने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:13 AM
लोक सेवा में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर देगा अल्पसंख्यक मंत्रालय

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने संघीय लोकसेवा आयोग और प्रादेशिक लोक सेवा आयोगों में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व को ‘बहुत कम’ बताते हुए इसे बढ़ाने का प्रयास करने की बात कही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थाई समिति की ओर से संसद में पेश रिपोर्ट में अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से यूपीएससी और पीएसी में अल्पसंख्यकों की नुमाइंदगी को बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना शुरू करने की जानकारी दी गई है। बसपा सांसद दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली इस समिति से मंत्रालय ने कहा है कि साल 2012-13 से यूपीएसी-एसएससी और पीएससी की प्राथमिक परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यकों को आगे की परीक्षाओं की तैयारी की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। बीते चार मई को घोषित हुए यूपीएससी के नतीजों में उत्तीर्ण हुए कुल 910 परिक्षार्थियों में महज 28 मुस्लिम समुदाय से हैं। समिति के अनुसार मंत्रालय ने उसे बताया कि इस तरह की उच्च सरकारी सेवाओं में अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व उनकी आबादी के हिसाब से बहुत कम है। प्राथमिक परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को वित्तीय मदद देने वाली योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि उपयुक्त उम्मीदवारों को जरूरी सुविधाएं मिल सकें। इस योजना के संदर्भ में मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष के लिए चार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही है। योग्य छात्रों को सीधे वित्तीय मदद मुहैया कराई जाएगी। वैसे उच्च सरकारी नौकरियों और खासकर लोक सेवा जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों की कम भागीदारी की बात समय-समय पर उठती रही है। इसको लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भी कई बार अपनी चिंता जाहिर कर चुका है। इस बार की यूपीएससी परीक्षा में अल्पसंख्यकों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘जकात फाउंडेशन आफ इंडिया’ के जरिए प्रशिक्षण पाने वाले चार मुस्लिम युवकों का चयन हुआ है। इस संगठन के प्रमुख जफर महमूद ने कहा कि इस बार 28 अल्पसंख्यक उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन यह आंकड़ा 80-90 का होना चाहिए। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के बीच लोक सेवा को लेकर जागरूकता बढ़ानी पड़ेगी। सरकार की मदद के साथ इस समुदाय को खुद भी आगे आना होगा। अभी कम संख्या में मुस्लिम इस परीक्षा में बैठते हैं। इसे बढ़ाना होगा। लोकसेवा के लिए प्रयासरत छात्रों की मदद करना अल्पसंख्यक मंत्रालय की उन नौ योजनाओं में से एक है जिन्हें साल 2012-13 के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसमें अल्पसंख्यक केंद्रित जिलों-इलाकों में मदद बढ़ाना, अल्पसंख्यक केंद्रित ग्रामीण विकास कार्यक्रम, कक्षा नौ की अल्पसंख्यक छात्राओं को मुफ्त साइकिलें बांटना और महिला नेतृत्व कार्यक्रम शुरू करना प्रमुख है। संसद की स्थाई समिति ने मंत्रालय की ओर से मौजूदा योजनाओं के लिए पूरे पैसे का इस्तेमाल नहीं होने पर असंतुष्टि जताई है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:14 AM
बुजुर्गों के सदन में बालों के जरिए बोलती है बुद्धि

नई दिल्ली। कहते हैं बालों के सफेद पड़ने से पहले ही बुद्धि आ जाती है पर सफेद बाल उसकी गवाही कहीं बाद में देते हैं। बालों के उड़ने को अमीरी और बुजुर्गियत से भी जोड़कर देखते हैं। इन मुहावरों और धारणाओं के पैमाने पर राज्यसभा को परखें तो बहुत हद तक लोक प्रचलित बातों की पुष्टि होती दिखाई देती है क्योंकि बुजुर्गों के सदन में 76 प्रतिशत सदस्य ऐसे हैं जिनके बाल धूप के बजाए अनुभव से सफेद पडे हैं या राजनीतिक बुद्धि का भरपूर इस्तेमाल करने के कारण आधे या पूरे उड़ चुके हैं अथवा सफेद पड़ने के बाद काले, भूरे या मेहंदी के रंग में रंग लिए गए हैं। सदन में कम से कम सौ सदस्यों की मौजूदगी वाले तीन अलग-अलग समय में किए गए इस सर्वेक्षण से यह बात सामने आई कि पूरे सफेद या आधे से अधिक सफेद बालों वाले सदस्य राज्यसभा में करीब 24 प्रतिशत हैं। इनमें करीब नब्बे फीसदी सफेद बालों वाले सदस्य 12 प्रतिशत और आधे सफेद बालों वाले सदस्य भी इतने ही प्रतिशत है। दिलचस्प बात यह है कि आधे अधूरे उड़ चुकने के बाद सफेद पड़ चुके बालों को फिर से पुरानी रंगत देने का प्रयास करने वाले सबसे अधिक 30 प्रतिशत सदस्य हैं। ऐसे सदस्य जिनके आधे बाल उडेþ हैं उनका प्रतिशत करीब 11 प्रतिशत तक है और करीब करीब पूरे बाल गवां चुके सदस्य 21 प्रतिशत हैं। पूर्ण सफेद बालों की छटा रखने वालों में सदन के सभापति हामिद अंसारी भी शामिल हैं जिनके सफेद बाल और दाढ़ी उनके व्यक्तित्व को गरिमापूर्ण आयाम देती है जबकि करीब आधे बाल गंवांकर प्रौढ हुए सदस्यों में विपक्ष के युवा नेता अरुण जेटली भी शामिल हैं। सामान्य रूप से काले बालों वाले सदस्य महज तीन प्रतिशत ही सदन में दिखाई देते हैं। अलग अलग समय पर किए गए इस सर्वेक्षण में तीन प्रतिशत सदस्य ऐसे पाए गए जो टोपी या पगड़ी पहनते हैं और जिनके बारे में यह स्पष्ट नहीं है कि उनके बाल धूप या अनुभव के कारण सफेद हुए हैं या नहीं। हाल ही में राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य हाल ही में रिटायर हुए हैं और नए सदस्य आने वाले हैं जिनसे राज्यसभा में बुजुर्गियत और बालों का रिश्ता बदल सकता है। सदन में हेयरस्टाइल का नया रूप कुछ ही दिनों बाद सचिन तेंदुलकर के माध्यम से सामने आएगा जिन्होंने राज्यसभा का सदस्य मनोनीत होने के बाद हाल ही में अपने घुंघराले बालों को सीधा कराया है। उनकी राज्यसभा की सदस्यता और घुंघराले बालों का बदलना दोनों ही इस समय सुर्खियों में हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:14 AM
भारत का मिसाइल रक्षा कवच तैयार

नई दिल्ली। भारत ने मिसाइल रक्षा कवच (मिसाइल डिफेंस शील्ड) विकसित कर लिया है जिसे कम से कम दो शहरों को बचाने के लिए कम समय पर तैनात किया जा सकता है। इसके साथ भारत यह कवच हासिल करने वाले कुछ खास देशों के समूह में शामिल हो गया है। डीआरडीओ द्वारा विकसित इस कवच का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और दो हजार किमी तक की मारक क्षमता वाली हमलावर बालिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त किया जा सकता है। यह प्रणाली वर्ष 2016 तक पांच हजार किमी की मारक क्षमता तक विकसित करेगी। डीआरडीओ के प्रमुख वीके सारस्वत ने यहां कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कवच अब परिपक्व है। हम पहला चरण पेश करने के लिए तैयार हैं और इसे बहुत कम समय में तैनात किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण के तहत रक्षा कवच को देश में दो जगहों पर तैनात किया जा सकता है जहां आधारभूत ढांचा उपलब्ध हो। हालांकि इन दो स्थलों की अभी पहचान नहीं हुई है और इन स्थलों का चयन राजनीतिक स्तर पर होगा। सारस्वत ने कहा कि हमने छह सफल प्रक्षेपण किये और दो हजार किमी के लक्ष्य के लिए क्षमता का परीक्षण किया। हमने इसका दो स्तरों पर परीक्षण किया जिसमें पृथ्वी के अंदर और पृथ्वी के बाहर का वातावरण शामिल है। सारस्वत ने कहा कि लंबी दूरी वाले रडार और ट्रैकिंग उपकरण, रियल टाइम डेटालिंक और मिशन नियंत्रण प्रणाली सहित मिसाइल प्रणाली के लिए जरूरी सभी उपकरण सफल रहे हैं। परियोजना के दूसरे चरण के तहत, शीर्ष रक्षा शोध एजेंसी बालिस्टिक मिसाइलों से निबटने की इस प्रणाली को पांच हजार किमी की मारक क्षमता तक बढ़ाएगी। यह चरण वर्ष 2016 तक तैयार होने की उम्मीद है। नवंबर 2006 में इस प्रणाली को लेकर पहला परीक्षण हुआ था और अब यह प्रणाली हासिल करने के बाद भारत एंटी बालिस्टिक मिसाइल प्रणाली सफलतापूर्वक विकसित करने वाले अमेरिका, रूस और इसराइल जैसे देशों के समूह में शामिल हो गया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:15 AM
नर्मदा घाटी में डायनोसोर के साथ था शार्क का भी वजूद

इंदौर। भूगर्भ में दफन जैविक इतिहास की परतें उधेड़ते हुए खोजकर्ताओं के एक समूह ने मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी में शार्क मछली के दांतों के दुर्लभ जीवाश्म ढूंढ निकालने का दावा किया है। समूह के मुताबिक ये जीवाश्म साढे छह करोड़ साल से 10 करोड़ साल पुराने हैं और तीन अलग-अलग कालखंडों से ताल्लुक रखते हैं। ‘मंगल पंचायतन परिषद’ के प्रमुख विशाल वर्मा ने बताया कि हमें यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर धार जिले में खुदाई के दौरान शार्क मछली के दांतों के जीवाश्म मिले हैं। खोजकर्ता समूह के प्रमुख के मुताबिक शार्क के दांतों के ये जीवाश्म भू-तल की तीन विभिन्न परतों से मिले हैं। ये परतें आज से साढे छह करोड़ साल से 10 करोड़ साल पहले के तीन अलग-अलग कालखंडों से सम्बंध रखती हैं। उन्होंने कहा कि दांतों के ये जीवाश्म आज की टाइगर शार्क के दांतों से काफी मिलते-जुलते हैं। इनमें शार्क के बड़े दांतोंके साथ छोटे दांतों के जीवाश्म शामिल हैं, जिनमें सबसे लम्बा जीवाश्म करीब 14 सेंटीमीटर का है। शार्क के दांतों के सहस्त्राब्दियों पुराने जीवाश्मों को देखकर अनुमान लगाया कि उस वक्त इस खतरनाक परभक्षी जीव की लम्बाई पांच से छह फुट रही होगी। उन्होंने बताया कि उनके खोजकर्ता समूह को जिस स्थान से शार्क के दांतों के दुर्लभ जीवाश्म मिले हैं, वह जगह करीब 12 करोड़ साल पुरानी नर्मदा घाटी का हिस्सा है। वर्मा ने कहा कि नर्मदा घाटी में शार्क के दांतों के जीवाश्मों का मिलना दुनिया के इस हिस्से में जीवन के क्रमिक विकास और पुरा जैव विविधता के रहस्यों से परदा उठाता है। खोजकर्ता समूह के प्रमुख ने बताया कि इन जीवाश्मों से पता चलता है कि कम से कम साढ़े छह करोड़ साल पहले नर्मदा घाटी क्षेत्र की जमीन पर डायनोसोर की बादशाहत कायम थी, तो पानी के अंदर शार्क का राज चल रहा था। भौगोलिक हलचलों के चलते बाद में दोनों जीव इस क्षेत्र से विलुप्त हो गए। उन्होंने बताया कि गुजरे बरसों में खोजकर्ताओं को नर्मदा घाटी से डायनोसोर के साथ शुतुरमुर्ग (आस्ट्रिच), दरियाई घोड़े (हिप्पोपोटेमस) और महागज (स्टेगोडॉन) के जीवाश्म भी मिल चुके हैं। वर्मा ने कहा कि करोड़ों साल के गुजरे अंतराल में नर्मदा घाटी ज्वालामुखी विस्फोट समेत अलग-अलग भौगोलिक हलचलों की गवाह रही है। इन हलचलों के चलते घाटी में कभी समुद्र का जबर्दस्त अतिक्रमण हुआ, तो कभी समुद्र सिरे से गायब हो गया। उन्होंने कहा कि नर्मदा घाटी में मिले विभिन्न जीवाश्म करोड़ों साल पुरानी जैव विविधता का खुलासा करते हैं, जो अलग-अलग कालखंडों में तमाम भौगोलिक बदलावों के बावजूद आश्चर्यजनक रूप से बरकरार रही है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:16 AM
सर्व शिक्षा अभियान और आरटीई के लिए अपर्याप्त धन आवंटन से संसदीय समिति चिंतित

नई दिल्ली। प्राथमिक स्तर पर बच्चों में सीखने की क्षमता के खराब प्रदर्शन के बारे में विभिन्न सर्वेक्षणों और सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा का अधिकार कार्यक्रम के लिए अपर्याप्त धन आवंटित किए जाने पर संसद की एक समिति ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। समिति ने कहा है कि अपर्याप्त धन आवंटित किए जाने से नियत समयसीमा में इन कार्यक्रमों को पूरा करने में बाधा उत्पन्न होगी। संसद में पेश मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्थाई समिति की रिपोर्ट के अनुसार, इन योजनाओं के लिए जरूरी 85,019 करोड़ रुपए के कोष के स्थान पर 45,969 करोड़ रुपए आवंटित करने से मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपनी योजनाओं में कटौती करनी पड़ेगी या उसे बंद करना पड़ेगा। समिति ने कहा कि अपर्याप्त धन आवंटित किए जाने से सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा का अधिकार कार्यक्रमों को नियम समयसीमा में पूरा करने में बाधा उत्पन्न होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्यों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत काफी मात्रा में राशि खर्च नहीं की गई है। संसदीय समिति ने शिक्षा सम्बंधी चुनौतियों से निपटने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली पेश करने का भी सुझाव दिया है। समिति ने कहा कि इस सिद्धांत के तहत उच्च स्तर का छात्र, निचले स्तर के छात्र को अपनाएगा और उसे पढ़ाएगा। इससे शिक्षकों को बच्चों की बुनियाद मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसे प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति का प्रावधान भी किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने कहा कि बच्चों की सीखने की क्षमता को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए और उसने मानव संसाधन मंत्रालय से इस पर ध्यान देने को कहा है। हाल ही में ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि पांचवी कक्षा के छात्र दूसरी कक्षा की पुस्तक नहीं पढ़ पाते हैं और उन्हें सामान्य जोड़ घटाव करने में परेशानी आती है। शिक्षा के अधिकार की प्रगति की समीक्षा करने वाली समिति ने मंत्रालय से राज्यों के साथ मिलकर स्कूलों में आधारभूत संरचना और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर देने को कहा है। समिति ने कहा कि जब राज्यों को शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के लिए एक वर्ष शेष बचा है ऐसे समय में समिति को उम्मीद नहीं है कि सभी मापदंडों पर अमल किया जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:16 AM
भारतीय अमेरिकियों की रिकॉर्ड संख्या अमेरिकी कांग्रेस के लिए दौड़ में

वाशिंगटन। प्रतिनिधि सभा में स्थान पाने की खातिर नवंबर 2012 में होने जा रहे चुनावों के लिए भारतीय मूल के अमेरिकियों की रिकॉर्ड संख्या दौड़ में है। प्रतिनिधि सभा के लिए कम से कम 12 भारतीय अमेरिकियों की कोशिश अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे इस मूलनिवासी समुदाय के खुद को राजनीतिक रूप से अधिकार संपन्न बनाने के गंभीर प्रयासों को दर्शाती है। ये भारतीय अमेरिकी प्रत्याशी देश भर में फैले हैं। कैलिफोर्निया तथा मिशीगन से दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस के हैन्सन क्लेयर के अभिभावकों में से एक भारतीय है। वह मिशीगन से दोबारा चुनाव जीतना चाह रहे हैं। एक अन्य प्रत्याशी तुलसी गेबार्ड को भारतीय अमेरिकियों का खासा समर्थन मिल रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के दो उभरते सितारे निक्की हेली (दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर) और बॉबी जिंदल (लुइसियाना के गवर्नर) को मिली सफलता इन करीब दर्जन भर भारतीय अमेरिकी प्रत्याशियों के लिए प्रेरणा रही है। बहरहाल, ज्यादातर भारतीय अमेरिकी प्रत्याशी डेमोक्रटिक पार्टी के टिकट पर कांग्रेस के लिए प्रयास कर रहे हैं। परंपरागत तौर पर भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक रहे हैं। यह संकेत एक हालिया सर्वे से सामने आया है। इस सर्वे के मुताबिक, करीब 85 फीसदी भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दोबारा इस पद पर चाहते हैं। चौधरी ने कहा कि कई लोग एशियाई अमेरिकी अधिकारियों और प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या को देख कर नया नेतृत्व नेटवर्क शुरू करने के लिए एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया नेतृत्व नेटवर्क अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे जातीय समूह से द्विदलीय नेताओं की नई पीढ़ी को तैयार करने में मदद करेगा। अगली कांग्रेस में सत्ता समीकरण बदलने की क्षमता रखने वाले एएपीआई प्रत्याशियों में रिपब्लिकन रिकी गिल और डेमोक्रेट एमी बेरा तथा मनन त्रिवेदी हैं। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कैम्पेन कमेटी ने 25 वर्षीय गिल को अपने ‘यंग गन्स’ कार्यक्रम में ‘कन्टेन्डर’ बताया है। कैलिफोर्निया के नौवें जिले में वह अपने प्रतिद्वन्द्वी जेरी मैक्नेर्नी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने उनके बारे में लिखा है कि वह ऐसे रिपब्लिकन हैं जो डेमोक्रेटिक पक्षधर जिले में कुछ अलग कर सकते हैं। एमी बेरा फीजीशियन हैं और पिछले 15 साल से सैक्रेमेन्टो क्षेत्र में पढ़ा रही हैं। इराक युद्ध में भाग ले चुके डॉक्टर मनन त्रिवेदी पेन्सिलवानिया के छठे जिले से किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2010 में त्रिवेदी केवल 14 अंकों से जिम गेरलाच से हार गए थे। डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए प्रयासरत भारतीय अमेरिकियों में न्यूजर्सी से उपेन्द्र चिवुकुला, इलिनोइस से राजा कृष्णमूर्ति, टैक्सास से के पी जॉर्ज, पेन्सिलवानिया से मनन त्रिवेदी, मिशीगन से सैयद ताज और फ्लोरिडा से विपिन शर्मा शामिल हैं। वॉशिंगटन से दर्शन राउनियार हालांकि नेपाल से हैं लेकिन कई लोग उन्हें भारतीय अमेरिकी समझ रहे हैं। हैन्सन क्लार्क और तुलसी गैबार्ड भी डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। कैलिफोर्निया के युवा और करिश्माई व्यक्तित्व के धनी रंजीत ‘रिकी’ गिल तथा टेनेसी के रोन भल्ला रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भारतीय अमेरिकी हैं। वर्ष 2010 में हुए कांग्रेस के चुनाव में पहली बार आठ भारतीय अमेरिकियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से केवल क्लार्क ही चुनाव जीते थे। चुनाव में हालांकि अभी छह माह बाकी हैं। लेकिन संकेत बताते हैं कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में क्लार्क को और भारतीय अमेरिकी सहयोगी मिल सकते हैं। क्लार्क के अलावा अब तक कांग्रेस के लिए जीत दर्ज करने वाले दो भारतीय अमेरिकी बॉबी जिंदल और दलीप सिंह सौंद हैं। एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप (एएपीआई) के टोबी चौधरी ने बताया कि हम भारतीय अमेरिकियों का राजनीतिक उदय देख रहे हैं। एएपीआई एशियाई अमेरिकी प्रत्याशियों की रिकॉर्ड संख्या में जीत के लिए काम करने के उद्देश्य से एक नया द्विदलीय नेतृत्व नेटवर्क शुरू कर रहा है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:17 AM
लालू ने मोदी पर नीतीश से किया सवाल

पटना। राजद सुप्रीमों और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने दिल्ली में आयोजित एनसीटीसी की बैठक के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ मिलाने पर उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि को लेकर उनसे प्रश्न किया। पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि मोदी के साथ छपी तस्वीर पर नीतीश कुमार आग-बबूला हो गए थे पर उनका नाटक अब लोगों के सामने आ गया है क्योंकि पूरे देश और दुनिया के लोगों ने नई दिल्ली में आयोजित एनसीटीसी की बैठक के दौरान उन्हें एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए देखा और उन्होंने घंटों आपस में बातें की। लालू ने कहा, नीतीश कहते हैं कि वे मोदी के साथ दूरियां बरतते हैं पर मोदी के साथ मुलाकात के दौरान लोगों ने देखा कि वे किस तरह से मोदी के समक्ष घिघिया रहे थे। मोदी उन्हें बच्चे की तरह फटकार रहे थे। उन्होंने नीतीश पर गुजरात के सूरत में बिहार दिवस मनाने का नाटक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने ऐसा थप्पड़ मारा इनको कि पूछा तक नहीं, खदेड़ दिया और स्वयं बिहार दिवस मनाया तथा मोदी के समर्थक माने जाने वाले बिहार के मंत्री अश्विनी चौबे को केवल उक्त कार्यक्रम में बुलाया। एनसीटीसी को लेकर कई मुख्यमंत्रियों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उनकी पार्टी की राय है कि कोई भी काम हो सभी की सहमति से हो और टकराव की स्थिति न उत्पन्न हो। राजद सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि नीतीश में इतना अहंकार बढ़ गया है कि अन्य दलों के विधायकों की बात तो दूर बिहार में जदयू के मंत्री, सांसद और विधायकों तक की बात भी नहीं सुन रहे हैं। औरंगाबाद जिले में एक सरपंच की हत्या के मामले में हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर राजद सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा आयोजित धरने पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की निंदा करते हुए लालू ने कहा कि बिहार में अराजकता का मौहाल है और नीतीश सरकार और उसके प्रशासन के लोग शांतिपूर्ण जनआंदोलन करने वाले लोगों के प्रति दमनात्मक रवैया अपना रहे हैं। सिंह की गत 29 मार्च को गोह-गया राज्य उच्च पथ पर सलेमपुर गांव के पास हत्या कर दी गई थी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:17 AM
वायुसेना ने युवराज विलियम से उड़ान या शाही दायित्वों का चयन करने को कहा

लंदन। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल एयर फोर्स द्वारा युवराज विलियम को इस साल के अंत तक एक प्रशिक्षित खोजी एवं बचाव पायलट के तौर पर उड़ान अथवा उनके शाही दायित्वों में से किसी एक का चयन करने के लिए कहे जाने की खबर है। ‘डेली मेल’ में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि 29 वर्षीय युवराज को अब यह तय करना होगा कि क्या वह सेना की दूसरी शाखा में स्थानांतरित होकर अपने उड़ान कॅरियर को जारी रखना चाहते हैं या फिर वायु सेना को छोड़ कर अपने शाही दायित्वों का निर्वाह करना चाहते हैं। युवराज विलियम के एक सहायक ने पुष्टि की कि युवराज को वर्ष 2012 के अंत तक फैसला करना होगा। अब ड्यूक को इस साल (2012 के आखिर तक) यह फैसला करना होगा। अभी तक उन्होंने फैसला नहीं किया है। जो भी फैसला वह करेंगे, उम्मीदों के अनुसार निश्चित रूप से उसमें उनकी पत्नी की भागीदारी होगी। उड़ान के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके ‘द ड्यूक आॅफ कैम्ब्रिज’ वर्तमान में वेल्स के एंग्लेसी में रॉयल एयर फोर्स वैली में पदस्थ हैं। एंग्लेसी में रॉयल एयर फोर्स वैली में युवराज विलियम जनवरी 2010 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:18 AM
कन्या भ्रूण हत्या के दोषियों को सजा के लिए त्वरित अदालतें गठित हो

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान ने देश में कन्या भ्रूण हत्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए त्वरित अदालत के गठन की सरकार से मांग की। आमिर ने इस सामाजिक बुराई से लड़ने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की देश वासियों से अपील भी की है। आमिर ने अपने टीवी शो सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में कन्या भ्रूण हत्या पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस सम्बंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे कि वहां कन्या भ्रूण हत्या के मुकदमों को शीघ्र निबटाने के लिए त्वरित अदालतों का गठन हो क्योंकि वहां यह समस्या सबसे ज्यादा गंभीर है। आमिर ने अपने कार्यक्रम में यह भी कहा कि राजस्थान में यह समस्या इतनी विकट है कि वहां शादी के लिए दूसरे राज्य से लड़कियां खरीद कर लाई जा रहीं हैं। आमिर ने दर्शकों से अपील की कि वे उनकी इस मुहिम में उनका साथ दें। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के नवा शहर में जन जागरण अभियान के जरिए इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है और ऐसा ही अभियान देश के अन्य इलाकों में भी चलाया जाना चाहिए। आमिर ने अपने कार्यक्रम में ऐसे भी सबूत पेश किए जिससे यह पता चलता है कि कन्या भ्रूण हत्या गरीब और निरक्षर लोगों ही नहीं बल्कि बडे शहरों के शिक्षित एवं अमीर परिवारों के लोग ज्यादा करवाते हैं। आमिर ने कहा कि देश में प्रति वर्ष 10 लाख कन्या भ्रूण हत्या होती है और समस्या इतनी गंभीर है कि कई राज्यों में लड़कों को शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:18 AM
छत्तीसगढ़ में कचरा बीनने वालों को मिलेगा फोटो परिचय पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार शहरी क्षेत्रों में कचरा बीनकर जीवन-यापन करने वाले लगभग पांच लाख 46 हजार लोंगो को फोटो युक्त परिचय पत्र दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्र सरकार के स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजना को पुनर्गठित कर रेग पिकर्स योजना प्रदेश के सभी शहरी निकायों में लागू की गई है। राज्य में कचरा बीनने वाले पांच लाख 45 हजार 814 लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में काम करने की सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने रेग पिकर्स कल्याण योजना के तहत प्रत्येक पुरुष को दो जोड़ी वर्दी और कचरा बीनने के लिए पंजा, एक जोड़ी गम बूट, रबर के दस्ताने और सामग्री संकलन के लिए दो नग पॉलीथीन के बैग देने का प्रावधान किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:19 AM
चुनाव याचिका पर शीर्ष अदालत की पीठ का खंडित फैसला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने चुनाव याचिका मामले में खंडित फैसला सुनाया है कि क्या कोई हार गया उम्मीदवार जीतने वाले प्रत्याशी के कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी सामग्री जमा नहीं कर पाने पर परिवर्तित याचिका दाखिल कर सकता है या नहीं। पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने जहां व्यवस्था दी कि पराजित व्यक्ति को याचिका में संशोधन का अधिकार है वहीं न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर ने कहा कि इस तरह की याचिका में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि यह जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत निषिद्ध है। मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक ईश्वरदास रोहाणी ने प्रदेश की जबलपुर विधानसभा से 2008 का चुनाव हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा की याचिका को चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी, जिस पर अदालत का खंडित फैसला आया। रोहाणी ने मिश्रा की चुनाव याचिका को मंजूर करने के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। रोहाणी की दलील थी कि उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कोई सामग्री नहीं है। उच्च न्यायालय ने यह तो माना कि मिश्रा की याचिका के समर्थन में सामग्री नहीं है लेकिन उन्हें अर्जी में बदलाव की इजाजत दे दी जो शीर्ष अदालत के समक्ष रोहाणी की याचिका को चुनौती देने का आधार थी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:20 AM
राष्ट्रपति पद के लिए फ्रांस के समुद्रपारीय भू-भागों में मतदान

पेरिस। फ्रांस के समुद्रपारीय भूभागों में राष्ट्रपति पद के लिए निकोलस सरकोजी अथवा फ्रैंकोइस होलांदे में से एक का चयन करने के उद्देश्य से रविवार को मतदान शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की यह प्रक्रिया यूरोप के कर्ज संकट से उबरने के प्रयासों से लेकर अफगानिस्तान में फ्रांसीसी सैनिकों के रूकने की अवधि जैसे कई मुद्दों पर असर डाल सकती है। संकेत मिलता है कि आज से पहले तक सारकोजी की अपने समाजवादी प्रतिस्पर्धी की तुलना में पकड़ अधिक मजबूत रही है। लेकिन अभी भी होलांदे की जीत की बात कही जा रही है। रन आफ चुनाव तक प्रचार और चुनाव सम्बंधी अन्य आंकड़ों की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। सरकोजी जहां आश्चर्य का पूर्वानुमान जताते हैं वहीं होलांदे मतदाताओं से अनुरोध करते हैं कि वह आत्मसंतोष से बचें। अंतिम चरण में पहुंच चुके प्रचार में बेरोजगारी, आव्रजन और फ्रांस के आर्थिक भविष्य को लेकर आशंका हावी रही। होलांदे सप्ताह के अंत में तुले शहर में थे। मध्य फ्रांस के इस शहर से वह विधायक और एक बार मेयर भी रह चुके हैं। बाजार में अपने प्रचार के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पद पर चुने जाने सम्बंधी सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें भरोसा तो है लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। होलांदे ने कहा कि मैं रविवार का बेसब्री से इंतजार किया और केवल रविवार के बारे में बोलता हूं। सोमवार एक अन्य दिन है। सरकोजी ने पूरा दिन पेरिस में अपने परिवार के साथ बिताया। कई मतदाता, अर्थव्यवस्था से निपटने के तरीके को लेकर सारकोजी से खुश नहीं हैं लेकिन सारकोजी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। फ्रांसीसी निर्वाचन नियमों के अनुसार, सोमवार को फ्रांस के दूतावासों और समुद्रपारीय केंद्रों में मतदान हुआ। इस बीच, सिडनी से मिली एएफपी की एक खबर के अनुसार, आस्ट्रेलिया में फ्रांसीसी नागरिकों ने रविवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे दौर में मतदान शुरू किया। कनाडा, अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में मतदान शनिवार को हुआ। आस्ट्रेलिया में करीब 15,000 लोग मतदान के योग्य हैं। यहां स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से कुछ पहले सिडनी स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में मतदान शुरू हुआ। इस दूतावास सहित, देश में कुल आठ मतदान केंद्र हैं। पिछले करीब चार दशक से आस्ट्रेलिया में रह रही फ्रांसीसी नागरिक मार्सेली वेटाइर ने मतदान के बाद अंगे्रजी में कहा कि वह मतदान कर गौरव महसूस कर रही हैं। अन्य ने कहा कि यूरोप में आर्थिक संकट के वैश्विक प्रभाव के मद्देनजर फ्रांस के चुनाव के लिए उनका मतदान करना महत्वपूर्ण था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:21 AM
अंकिता का सपना इंजीनियरिंग को छोड़ फिल्मों में बुलंदियों को छूना

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग की पढ़ाई और एक शानदार कंपनी की नौकरी की पेशकश को ठुकराकर फिल्मों में आई नई अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव को भरोसा है कि फिल्मों में वह जल्द ही वह मुकाम हासिल करेंगी कि उनके माता-पिता को उनके फैसले पर गर्व होगा। उनकी फिल्म ‘प्रणाम वालेकुम’ जल्द रिलीज होने वाली है। अंकिता ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि ‘प्रणाम वालेकुम’ फिल्म मुझे वह मुकाम दिलाएगी, जिसे हासिल करने के लिए मैंने मां-बाप के एतराज के बावजूद इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्मी कॅरियर को चुना था। इस फिल्म में मेरी मुख्य भूमिका ‘जमुना’ की है। फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरी मुख्य भूमिका हिन्दू लड़की जमुना की है जो एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती है और हिन्दू-मुस्लिम विवाद बढ़ने के बाद हिन्दू और मुसलमानों के गांव अलग होने के कारण दोनों की शादी टूट जाती है। अंत में दोनों ही गांव के लोग मिलकर फिर से दोनों की शादी करवाते हैं। इसके अलावा अंकिता की एक और फिल्म ‘लाइफ इज गुड’ भी बनकर तैयार है जो बाप-बेटी के रिश्ते की मार्मिक कहानी है। इस फिल्म में अंकिता के पिता की भूमिका में चर्चित अभिनेता जैकी श्राफ हैं। इस फिल्म के जुलाई- अगस्त के आसपास रिलीज होने की संभावना है। इन सबके अलावा एनएफडीसी की एक फिल्म ‘गंगूबाई’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है जिसकी निर्देशिका प्रिया कृष्ण स्वामी हैं। इस फिल्म में अंकिता ने बॉलीवुड की एक संघर्षरत अभिनेत्री की भूमिका निभाई है जो सट्टेबाजी की आदत के कारण एक गहरे दुष्चक्र में फंसती चली जाती है। इस फिल्म में उनके सह कलाकार पूरब कोहली हैं। अपने फिल्मी कॅरियर के बारे में अंकिता ने बताया कि थियेटर से उनका पुराना लगाव था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ उन्होंने थियेटर और विज्ञापन करने शुरु कर दिए। मुंबई में वह थियेटर ग्रुप ‘दर्पण’ से जुड़ी रहीं। वहीं एक दिन उन्होंने सब कुछ छोड़कर फिल्मी दुनिया में रम जाने का फैसला किया जिसको लेकर काफी दिनों तक घर में कोहराम रहा और मां बाप ने काफी समय तक बात भी नहीं की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को मेरे फैसले का पता तब लगा जब प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस की ओर से नौकरी का प्रस्ताव आया, जिसे मैंने जानबूझकर छोड़ दिया। कंपनी ने क्लॉस में अव्वल होने के कारण उन्हें नौकरी की पेशकश की थी। इसी दौरान उनके माता- पिता को पता चला कि वह एक्टिंग को लेकर कितनी गंभीर है। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरु आत फिल्म ‘मोटर मैकेनिक फुलवा की कमाल कहानी’ से की थी जिसके निर्देशक कंचन घोष थे। इस फिल्म का प्रीमियर स्टार उत्सव पर हुआ था और अभी यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा रही है। अंकिता ने कहा कि मुझे फिल्मों में अभिनय करने का एक जुनून सा है और मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही मैं फिल्मों में वह मुकाम हासिल कर लूंगी, जिससे मेरे परिवार को मुझ पर गर्व होगा और इंजीनियरिंग को छोड़कर अभिनय को अपनाने के अपने फैसले को मैं सारी दुनिया के सामने सही साबित कर सकूंगी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:21 AM
‘स्यालकोट भारत में ही है तो वीजा की क्या जरूरत’

जालंधर। पाकिस्तान से बेवतन होकर अपने घर लौटे बहुत से लोग अपने अजीजों को मजबूरी में उसी बेगाने देश छोड़ आए थे। इनमें से कुछ लोगों को देश की नागरिकता मिल गई, लेकिन अब चाहकर भी इन लोगों की अपनों से मिलने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही क्योंकि पाक दूतावास के अधिकारी हर बार नई ‘पैंतरेबाजी’ कर इन लोगों को वीजा देने से इंकार कर रहे हैं। पिछले 17 साल से अधिक समय से जालंधर में रह रहे मुल्कराज ने बताया कि मैं तो जैसे-तैसे अपने वतन लौट आया था, लेकिन मेरे तीन भाई अब भी पाकिस्तान में हैं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं, लेकिन नई दिल्ली स्थित पाक दूतावास हम भाइयों के बीच दीवार बन कर खड़ा है। अधिकारी गलत तरीके से हर बार नए कागजात की मांग करते हैं। उनकी इस पैंतरेबाजी से हमें वीजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल से दौड़ लगा रहा हूं। अब तक वीजा नहीं मिला। मेरे पासपोर्ट पर जन्मस्थान में लिखा है स्यालकोट अनडिवाइडेड इंडिया, क्योंकि मेरा जन्म आजादी से पहले वहां हुआ था। पाक दूतावास के अधिकारियों ने पहले कहा कि जब स्यालकोट भारत में ही है तो आपको वीजा लेने की कहां जरूरत है आप ऐसे ही चले जाइए। पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से आकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बसे तथा पाकिस्तानी से भारतीय बस चुके लोग पड़ौसी मुल्क में रहने वाले अपने करीबी रिश्तेदारों से मिलने को बेताब हैं, लेकिन पाकिस्तानी दूतावास इनके बीच दीवार बनकर खड़ा है। उनका कहना है कि उन्हें कभी आवेदन तो कभी पासपोर्ट आदि में खामी बता कर वीजा देने से मना कर दिया जाता है। वीजा न मिलने से परेशान मुल्कराज ने दूतावास के अधिकारियों की पैंतरेबाजी की जानकारी देते हुए कहा कि पासपोर्ट में मेरे जन्म के स्थान का मामला सुलझा तो अधिकारियों ने कहा कि पाक में जिससे मिलने जाना है उसका बिजली का बिल और परिचय पत्र लेकर आओ। हमने ये दोनों चीजें अपने भाई से यहां फैक्स के माध्यम से मंगवाई। आवेदन में लगा कर इसे दे दिया। इसके बावजूद उन्होंने वीजा देने से इंकार कर दिया। उन्होंने इसी तरह के एक और मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ही दिन पहले कुशल चंद नामक व्यक्ति दिल्ली स्थित पाक दूतावास गया था। पाकिस्तानी वीजा हासिल करने के नाम पर उससे जो भी कागजात मांगे गए उसने वह तमाम कागज मुहैया कराए। फिर उससे कहा गया कि वह अपने पासपोर्ट का नंबर उस आदमी को भेजें जिससे मिलने जाना है। जब वह उस पर स्टांप लगवा कर वापस भेजेगा तब उसे पाक जाने का वीजा दिया जाएगा। मुल्कराज ने कहा कि मेरी उम्र 72 साल हो गई है। मैं अपने भाइयों से मिलना चाहता हूं। कब तक हूं इसका पता नहीं। बार-बार दौड़ने के बावजूद वीजा नहीं मिल पा रहा है। एक अन्य व्यक्ति दिलीप कुमार ने बताया कि दूतावास के अधिकारी कहते हैं कि क्या बात हो गई कि भारत का पासपोर्ट मिलते ही पाकिस्तान में अपने भाई या अन्य परिवार की याद आने लगी है । इससे पहले क्यों नहीं आई उनकी याद । पासपोर्ट में ‘अनडिवाईडेड इंडिया’ लिखे जाने के सम्बंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी परनीत सिंह ने बताया कि यह सरकार का फैसला है। मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता हूं। जैसा (विदेश) मंत्रालय का आदेश होता है हम उसी आधार पर काम करते हैं। सिंह ने हालांकि यह भी बताया कि मेरे पास ऐसी शिकायत आई है कि लोगों को पाक का वीजा नहीं मिल पा रहा है । मैने व्यक्तिगत तौर पर उन लोगों के मामलों को देखा। मैने इसे (विदेश) मंत्रालय को रेफर कर दिया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:21 AM
उत्कृष्ठ योगदान के लिए पत्रकारों और कलाकारों को मातृश्री पुरस्कार

नई दिल्ली। पत्रकारों और कलाकारों को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए रविवार को 36वां मातृश्री मीडिया पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें पीटीआई भाषा के नेत्रपाल शर्मा और पीटीआई के ई टी वी शिव प्रियन तथा यूएनआई के कमलेश कुमार एवं यूनीवार्ता के सुरेश तिवारी आदि शामिल हैं। यहां एक समारोह में एक धावक से डकैत बने खिलाड़ी की पीड़ा दर्शाती फिल्म पान सिंह तोमर को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। मातृश्री मीडिया पुरस्कार समिति के संयोजक एवं मातृ स्वर के संपादक दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उर्दू पत्रकारिता के लिए ईटीवी के एहतशामुल हसन को सम्मानित किया गया। पंजाब केसरी से सुनीता मलिक, नवभारत टाइम्स से प्रशांत अस्थाना, दैनिक हिन्दुस्तान से निशांत राघव और समाज सेवा के क्षेत्र में आशोक अग्रवाल (अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संगठन के उपाध्यक्ष) को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहारा उर्दू के छायाकार नईम जावेद के साथ दैनिक जागरण के छायाकार ध्रुव कुमार, अमर उजाला की रश्मी शर्मा, जनसत्ता से नीलम गुप्ता को मातृश्री पुरस्कार दिया गया। दैनिक भास्कर के बलराम सिंह, डीएलए (सांध्य) से सत्यप्रकाश त्रिपाठी और नई दिल्ली से प्रकाशित सांध्य टाइम्स के दीप गंभीर और सांध्य वीर अर्जुन से वंदना शर्मा को मातृश्री पुरस्कार प्रदान किया गया। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में दूरदर्शन से रघुनाथ सिंह, आल इंडिया रेडियो से वीरसेन मलिक, सहारा समय टीवी से सतीश वर्मा, ए टू जेड टीवी से मनोज जोशी, सीएनईबी से रजनीश, जी न्यूज से देवेन्द्र पवार और एस 1 न्यूज टीवी से विजय लक्ष्मी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की सूत्रधार किरण चोपड़ा ने पुरस्कार प्रदान किए।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:22 AM
पाकिस्तानी मौलवी ने संगठनों को महिला कार्यकर्ता नहीं भेजने की चेतावनी दी

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक मौलवी ने गैर सरकारी संगठनों को चेतावनी दी है कि कोहिस्तान क्षेत्र में काम करने के लिए किसी महिला कर्मचारी को नहीं भेजा जाए अन्यथा उसकी शादी स्थानीय पुरु ष से कर दी जाएगी। रविवार को प्रकाशित न्यूज डेली की खबर के अनुसार संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य मौलाना अब्दुल हलीम ने खैबर पख्तूनखवा प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान यह चेतावनी दी। हमली के हवाले से अखबार ने लिखा कि कोहिस्तान के लोग महिलाओं द्वारा प्रभावित नहीं हो सकते और एनजीओ को कोहिस्तान में महिलाओं को भेजने की कवायद तत्काल प्रभाव से बंद कर देनी चाहिए अन्यथा नतीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। मौलाना ने दावा किया कि महिलाओं की धर्मनिरपेक्ष शिक्षा इस्लामी संदेशों के खिलाफ है। यदि कोई शिक्षित महिला यदि नौकरी करती है तो इस्लाम इसकी किसी तरह इजाजत नहीं देता। मौलवी ने शिक्षा विभाग को भी आगाह किया कि कोहिस्तान में लड़कियों के स्कूल बंद किए जाएं। जमीयत उलेमा -ए- इस्लाम के प्रमुख समी-उल-हक के शिक्षक रहे हलीम ने अतीत में कहा था कोहिस्तान में महिलाओं के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले संगठनों को उचित चैनलों के जरिए आना चाहिए और सरकारी विभागों का इस्तेमाल करना चाहिए। हलीम ने एनजीओ के खिलाफ नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि कोहिस्तान के लोग जिले में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के पुरु ष स्टॉफ को संरक्षण और आसरा प्रदान करेंगे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:22 AM
यूरोप में आर्थिक मंदी के ग्यारहवें शिकार बन सकते हैं सरकोजी

पेरिस। फ्रांस में राष्टñपति पद के लिए हो रहे मतदान से पूर्व आए अंतिम जनमत सर्वेक्षण के अनुसार निवर्तमान राष्टñपति निकोलस सरकोजी की हार तय है और इस तरह वह यूरोप के 11 वें शासक बन जाएंगे जिन्हें हाल की आर्थिक मंदी के खामियाजे में अपना पद गंवाना पडेगा। इतना ही नहीं अगर सरकोजी हारे तो 17 वर्षों के अंतराल के बाद फ्रांस में सोशलिस्ट पार्टी की वापसी होगी। इस सर्वेक्षण के अनुसार सोशलिस्ट नेता फ्रांकोस हालैंड सरकोजी के मुकाबले चार से आठ अंक आगे चल रहे हैं और सरकोजी के नजदीकी सूत्रों का भी मानना है कि उनके लिए दोबारा राष्टñपति बन पाना लगभग नामुमकिन है। सरकोजी के पांच वर्ष के कार्यकाल में बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी के कारण पहले से ही उनकी राह मुश्किल हो गई थी। हालैंड ने जनवरी में फार्मूला दिया था कि उच्च आय वर्ग के लोगों पर कर बढ़ाकर सार्वजनिक घाटा कम किया जा सकता है और वित्तीय खर्चों को पूरा किया जा सकता है। इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी और पिछले चार हफ्तों में वह बेहद सशक्त होकर उभरे हैं। सरकोजी की राह सत्ता विरोधी लहर और उनके निजी आक्रामक रवैये के कारण भी कठिन हुई है। इसमें आर्थिक मंदी ने भी कांटे बोए जिसके कारण ब्रिटेन से पुर्तगाल तक के शासकों को गद्दी गंवानी पड़ी और अब फ्रांस तथा यूनान में इसका असर दिखने की आशंका जताईजा रही है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:23 AM
9-11 के हमलों की साजिश के पांच आरोपियों पर आरोप तय

ग्वांतानामो खाड़ी (क्यूबा)। अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए भयावह आतंकवादी हमले की साजिश के पांच आरोपियों पर यहां एक सैन्य न्यायाधिकरण में औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए। इनमें अपराध कबूल करने वाला साजिशकर्ता कहलीद शेख मोहम्मद भी है। 47 वर्षीय मोहम्मद और चार अन्य आरोपियों पर हमलों की साजिश , नागरिकों पर हमला करने, हत्या, युद्ध कानून का उल्लंघन, विनाश, अपहरण और आतंकवाद के आरोप लगाए गए। 9-11 की घटना में 2 हजार 976 लोगों की मौत हो गई थी। आरोपियों में पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद के साथ उसका पाकिस्तानी भतीजा अली अब्द अल अजीज अली, सउदी अरब के मुस्तफा अल हवसी के साथ यमन के रमजी बिनालशिब एवं वालिद बिन अत्ताश हैं। पांचों के दोषी साबित होने पर उन्हें मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:28 AM
उम्र के पड़ाव और रूपहले पर्दे में खो गए हैं राजेश खन्ना
काफी बीमार, काफी कमजोर दिख रहे हैं वह

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16198&stc=1&d=1336372068

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा में स्टारडम की नई परिभाषा गढ़ने वाले पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना काफी बीमार हैं। पहली बार विज्ञापन में काम करते हुए सामने आने पर वह काफी कमजोर दिख रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में वह कहीं खो से गए लगते हैं। मशहूर फिल्म निर्देशक बाल्की की एड एजेंसी के लिए विज्ञापन में काम करते हुए राजेश खन्ना ने कहा कि पहली बार मैं किसी विज्ञापन में काम कर रहा हूं... मुझे महसूस होता है कि मेरी मेहनत कामयाब होगी। राजेश खन्ना ऐसे पहले अभिनेता थे जिनकी टैलेंट हंट शो के माध्यम से खोज की गई थी। यूनाइटेड प्रोड्यूसर एंड फिल्मफेयर ने 1965 में एक टैलेंट हंट शो का आयोजन किया था जिसमें 10 हजार प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें आठ लोगों को चुना गया और अंत में राजेश खन्ना चुने गए। इसके बाद जी पी सिप्पी ने उन्हें बबिता के साथ फिल्म ‘राज’ में बतौर अभिनेता लिया। साल 1969 से 1975 के बीच राजेश खन्ना ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी और इस दौर में पैदा हुए बच्चों का नाम राजेश रखा गया। उनका असली नाम जतिन खन्ना था। उनकी पहली प्रदर्शित फिल्म का नाम आखिरी खत था। लड़कियों के बीच राजेश खन्ना काफी लोकप्रिय थे और उस दौर में ऐसी खबरें आई कि लड़कियों ने उनके फोटो के साथ शादी की। उनकी आंख झपकाने और गर्दन टेढी करने की अदा और गुरु कुर्ता काफी मशहूर हुआ था। राजेश खन्ना की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है जिसमें मौत से लड़ रहे एक इंसान की जिंदादिली को अनोखे अंदाज में पेश किया गया है। 1971 में आई फिल्म ‘अमरप्रेम’ में उनका संवाद , मैंने तुम्हे कितनी बार कहा पुष्पा कि मुझसे आंसू नहीं देखे जाते... आई हेट टीयर्स, ... काफी मशहूर हुआ। राजेश खन्ना इससे पहले फिल्म अराधना में अपनी रोमांटिक अदाओं का लोहा मनवा चुके थे। उस दौर में वह हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार बन चुके थे। उसी दौर में उन्होंने सच्चा झूठा, हाथी मेरे साथी, रोटी जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दी। आर डी बर्मन और किशोर कुमार का उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा। आर डी बर्मन ने राजेश खन्ना अभिनीत 40 फिल्मों में संगीत दिया जबकि राजेश खन्ना की 50 से अधिक फिल्मों में किशोर कुमार ने गाने गाए। अमिताभ बच्चन के साथ राजेश खन्ना ने आनंद और नमक हराम में साथ साथ काम किया। लेकिन अमिताभ की लहर का उनपर प्रभाव पड़ा। राजेश खन्ना ने कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी जो बाद में अमिताभ को मिली और हिट रहीं। इस दौर में बॉलीवुड का पहला सुपर स्टार अपने पराभव की ओर बढ़ रहा था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:28 AM
आरएएफ ने डाला सिवनी में डेरा

सिवनी। हैदराबाद के हाईप्रोफाइल सूरी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अन्डरवर्ल्ड डॉन भानु किरन को लेकर यहां आए पुलिस दल की छानबीन के बाद भोपाल से आए त्वरित कार्य बल (रैपिड एक्शन फोर्स) ने किसी संभावित आतंकी वारदात की आशंका के चलते यहां डेरा डाल दिया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फिलहाल आरएएफ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र राम के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल यहां पहुंचा है, लेकिन शीघ्र ही बल का 100 सदस्यीय दल यहां आकर डेरा डालेगा। उन्होंने कहा कि सूरी हत्या कांड के मुख्य आरोपी डॉन भानु किरन का यहां सात माह तक किराए के मकान में रहना और इससे पहले आतंकी संगठन सिमी के पदाधिकारियों द्वारा गुजरात में सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद यहां पनाह लेने जैसे मामलों को गंभीर मानते हुए केन्द्रीय ग्रह मंत्रालय ने सिवनी को अति संवेदनशील जिला माना और यह कदम उठाया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:29 AM
एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देगी मैच फिक्सिंग की कहानी

नई दिल्ली। व्यवसायी से अभिनेता बने आसिम खेत्रपाल की खेल प्रबंधन कंपनी 1999 में उस समय बंद हो गई जब उनका नाम मैच फिक्सिंग प्रकरण में धकेला गया और अब वह अपने इस संघर्ष को जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म में दिखाने को तैयार हैं। खेत्रपाल ने कहा कि यह फिल्म खेल से धर्म की ओर उनकी यात्रा को दिखाएगी। वर्ष 1980 और 1990 के दशक में खेत्रपाल रेडिएंट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के मालिक रहे लेकिन 1999 के मैच फिक्सिंग प्रकरण का कंपनी पर बुरा असर पड़ा। इस दौरान खेत्रपाल को भारत और इंग्लैंड दोनों जगह जांच का सामना करना पड़ा। मैच फिक्सिंग विवाद उस समय शुरू हुआ जब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस लुइस ने ब्रिटेन के अखबार में यह सनसनीखेज दावा किया कि खेत्रपाल ने उनसे कहा कि उसने मैच फिक्स करने के लिए इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों से संपर्क किया है। न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी उन पर मैच फिक्स करने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया जिसे खेत्रपाल ने सिरे से नकार दिया। तब से दो दशक से अधिक का समय बीत चुका है और खेत्रपाल ने कहा कि स्काटलैंड यार्ड ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है। खेत्रपाल ने कहा कि मैंने फ्लेमिंग से मोहाली में बेनेफिट सीरीज के आयोजन की बात की थी लेकिन उसने गलत समझा और दावा किया कि मैंने उसे रिश्वत देने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरा जीना मुहाल हो गया। मेरे कार्यालय में छापा पड़ा। समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर मेरी खबर छपी कि किस तरह मैं मैच फिक्सिंग में शामिल हंू। कई दिनों तक यह सब चला। उस समय मैंने फिल्म शिरडी सार्इं बाबा बनाई और मेरा जीवन बेहतरी के लिए बदल गया। खेत्रपाल ने कहा कि फिल्म को राष्ट्रीय एकता के लिए प्रेजिडेंट पुरस्कार मिला और मैंने महसूस किया कि मेरा जीवन बदल गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें क्लीनचिट मिल गई है। खेत्रपाल ने कहा कि महेश भट्ट की फिल्म जन्नत का पहला हिस्सा असल में मेरी कहानी थी क्योंकि मैच के नतीजे का अंदाजा लगाने के लिए मेरे पास सिक्सथ सेंस था लेकिन मैं कभी मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा। मेरे पास फलता-फूलता व्यवसाय था और मैं खेल से गहराई से जुड़ा था। यह सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं था। उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और अब बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के संदर्भ में कहा कि मैं दिन में कई बार जगमोहन डालमिया से बात करता था लेकिन इस प्रकरण के बाद उन्होंने एक बार भी मेरा फोन नहीं उठाया। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं आसिम खेत्रपाल को नहीं जानता। खेत्रपाल की अब एक और फिल्म ‘ओम अल्लाह’ तैयार है और उन्होंने कहा कि इसमें वह अपनी उस समय ही कहानी बयां करेंगे और बताएंगे कि कैसे इस संघर्ष के बाद उन्होंने धार्मिक राह चुकी। उन्होंने कहा कि यह मेरी कहानी है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मैं अपनी भूमिका निभाऊंगा और दर्शकों के सामने अपना पक्ष रखूंगा जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। फिल्म के निर्माता खेत्रपाल स्वयं हैं जबकि इसके निर्देशक फैजल सैफ हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने पत्रकार की भूमिका निभाई है जबकि मिलिंद गुणाजी, कविता राधेश्याम, किरण कुमार और उपासना सिंह ने भी इसमें काम किया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:29 AM
भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की पहली बैठक आज

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की सोमवार को यहां होने जा रही पहली बैठक में प्रत्यर्पण संधि, तीस्ता जल संधि, सीमा समझौता सहित कई रणनीतिक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जेसीसी की इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और उनकी बांग्लदेशी समकक्ष दीपू मोनी करेंगी। यह आयोग पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ढाका यात्रा के दौरान विकास और सहयोग पर हस्ताक्षरित एक फ्रेमवर्क करार के तहत गठित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेसीसी की बैठक में जल बंटवारे, संपर्क, सीमा सुरक्षा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग शेख हसीना की 2010 में संपन्न नई दिल्ली यात्रा तथा सिंह की गत सितंबर में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान हुए समझौतों के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की भी समीक्षा करेगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार, जेसीसी की बैठक में फ्रेमवर्क करार के तहत गतिविधियों की प्रगति सहित सहयोग के लिए नए क्षेत्रों पर भी विचार किया जाएगा। भारत प्रत्यर्पण संधि पर शीघ्र हस्ताक्षर चाहता है। इससे बांग्लादेश में छिपे पूर्वोत्तर के भारतीय विद्रोहियों को वापस लाने में मदद मिलेगी। बैठक के बाद में बांग्लादेश की विदेश मंत्री गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150 वीं जन्मशती के मौके पर एक साल से चल रहे आयोजन के समापन समारोह में अपने देश की सरकार की ओर से ‘गेस्ट आफ आनर’ के तौर पर शामिल होंगी। विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहे इस समारोह में मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी होंगे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:31 AM
हिलेरी क्लिंटन पहुंची भारत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16199&stc=1&d=1336372249

कोलकाता। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण में रविवार को कोलकाता पहुंचीं। कोलकाता में दो दिन तक अपनी यात्रा के दौरान हिलेरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी। इससे पहले वह 1997 में मदर टेरेसा के देहांत के बाद कोलकाता आई थीं। हिलेरी की अगवानी भारत में अमेरिकी राजदूत नैन्सी पॉवेल तथा प्रदेश के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने की। वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका से यहां पहुंची और संभवत: भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद के महिलाओं पर आधारित एक कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। बाद में वह विक्टोरिया मेमोरियल जाएंगी। अमेरिकी केंद्र के सूत्रों के अनुसार हिलेरी सोमवार की सुबह समाज के अनेक वर्गों के लोगों के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत कर सकती हैं। राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी। हिलेरी जिन मार्ग से जाएंगी और जिन जगहों का दौरा करेंगी वहां अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से लेकर हिलेरी के होटल तक के मार्ग में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:31 AM
कश्मीर के 10 युवाओं ने किया गौरवान्वित

श्रीनगर। घाटी में युवकों का नाम पथराव और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में शामिल रहने की खबरों के बाद इस बार सकारात्मक कारणों से सुर्खियों में है। प्रदेश के दस युवाओं ने सिविल सेवा परीक्षा में बाजी मारी है, जिसके परिणाम दो दिन पहले घोषित किए गए। प्रदेश के इन दस युवाओं में से पांच कश्मीर घाटी के हैं जो दो दशक तक उग्रवाद का दंश झेलने के बाद इससे उबरने की कोशिश कर रही है। इनमें से एक सफल उम्मीदवार महिला है जो घाटी से ही नाता रखती है। इसके अलावा पुंछ से गुर्जर समुदाय का भी एक युवक है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इन सभी दस युवाओं को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि राज्य के युवक-युवतियों को इस साल अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होते देखना बहुत खुशी की बात है। इससे पहले 2010 में यूपीएससी के सफल उम्मीदवारों की सूची में प्रदेश के शाह फैजल ने अव्वल नंबर हासिल किया था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:32 AM
अदालतें विधिक प्रावधानों के पार नहीं जाएं : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय का कहना है कि हत्या जैसे जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल आरोपियों को जमानत देने के बारे में उच्च न्यायालय निचली अदालतों को आदेश नहीं दे सकता और जो कुछ भी करना है, वह कानून के दायरे में ही किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्र की पीठ ने कहा कि आजादी हर मानव के लिए अनमोल है लेकिन अदालतें विधिक प्रावधानों के पार जाकर इस तरह के आरोपियों को राहत नहीं दे सकतीं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्र ने अपने आदेश में लिखा कि इस सम्बंध में, अदालत को विधिक प्रावधानों के तहत कदम उठाना होता है और इससे हटना नहीं चाहिए। कानून का सिद्धांत है कि जो सीधे-सीधे नहीं हो सकता, उसे परोक्ष रूप से भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि विधिक शक्ति का उपयोग करते वक्त अदालतें तय प्रावधानों के भीतर काम करने के लिए बाध्य हैं। शीर्ष अदालत ने ओड़िशा उच्च न्यायालय द्वारा मजिस्ट्रेट को दिए गए उस निर्देश को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया जिसमें एक हत्या के मामले में आरोपी उत्तम दास, अभिमन्यु दास और मुरलीधर दास को जमानत मंजूर करने के लिए कहा गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने आरोपियों की अग्रिम जमानत नामंजूर करते हुए उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा और उपसंभागीय मजिस्ट्रेट से तय शर्तों पर जमानत देने के लिए कहा था। दिवंगत महिला की बहिन रश्मि रेखा थतोई ने इस आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील की थी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:32 AM
चीन में बनेगा पहला योग कॉलेज

बीजिंग। प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक एवं शारीरिक कला योग के लिए चीन में कॉलेज खुलेगा। भारत के मध्य वर्ग में योग काफी लोकप्रिय है। योग कॉलेज की स्थापना चीन का योगी योगा इंस्टीट्यूट कर रहा है। इसकी स्थापना यिन यान कर रही हैं जो एले अंतर्राष्ट्रीय फैशन पत्रिका की पूर्व प्रधान संपादक हैं। उन्होंने ऋषिकेश के रहने वाले योग विशेषज्ञ मनमोहन सिंह भंडारी से शादी की है। कॉलेज का लोगो श्रद्धा, समृद्धि और प्रज्ञा है जो हठ योग का प्राचीन तत्व है। इसका उद्घाटन पिछले शुक्रवार को भारतीय राजनयिक अरूण साहू और कुआन युताओ ने किया जो चीन-भारतीय मित्रता संगठन के महासचिव हैं। यह चीन की सरकारी संस्था है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:32 AM
हिलेरी की यात्रा के दौरान होगी परमाणु करार, ईरान पर बातचीत

नई दिल्ली। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन मंगलवार को जब यहां विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात करेंगी तो दोनों के बीच असैन्य परमाणु करार, क्षेत्रीय सुरक्षा एवं ईरान जैसे प्रमुख मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। हिलेरी क्लिंटन अपने तीन देशों के एशियाई दौरे के अंतिम चरण में बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करेंगी। बाद में सोमवार को वह दिल्ली पहुंचेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में अपनी यात्रा के दौरान वह कृष्णा से बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात कर सकती हैं। इस दौरान वे 13 जून को वाशिंगटन में आयोजित होने वाले भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता से पहले दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। हिलेरी और भारतीय नेताओं की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये चीन में अमेरिकी विदेश मंत्री की उच्चस्तरीय वार्ताओं के तत्काल बाद और शिकागो में नाटो शिखर सम्मेलन से पहले होने जा रही हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने यहां कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी से सम्बंधित सभी मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय रिश्तों पर बातचीत की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष असैन्य परमाणु करार और क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे। भारत सरकार अफगानिस्तान के आर्थिक विकास पर बातचीत के लिए यहां प्रस्तावित क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन पर अमेरिकी मंत्री को जानकारी दे सकती है। ईरान के मसले पर अमेरिका और भारत का पक्ष समान होने का दावा करते हुए सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष इस विषय पर विचार- विमर्श कर सकते हैं और एक-दूसरे के रु ख को सामने रख सकते हैं। ईरान पर परमाणु पाबंदियां लगाने वाला अमेरिका भारत से कहता रहा है कि वह ईरान से अपने कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाए। हालांकि भारत का कहना है कि वह केवल अमेरिका द्वारा लागू पाबंदियों को मंजूर करता है लेकिन एकपक्षीय प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करेगा। अमेरिका प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन और ममता बनर्जी के बीच भारत-बांग्लादेश सम्बंधों तथा व्यापार पर बातचीत हो सकती है। वे भारत-बांग्लादेश तीस्ता जल संधि पर भी बात कर सकते हैं जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री विरोध जताती रहीं हैं। मल्टी-ब्रांड क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के मुद्दे तथा अन्य आर्थिक सुधारों पर भी विचार- विमर्श किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:33 AM
हिलेरी ने मोहम्मद युनूस के प्रति समर्थन जताया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16200&stc=1&d=1336372412

ढाका। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बांग्लादेश की अपनी दुर्लभ यात्रा पर नोबेल पुरस्कार विजेता और माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र के दिग्गज मोहम्मद यूनुस के प्रति समर्थन जताया है। हिलेरी ने गरीबों को छोटे ऋण देने वाली ‘ग्रामीण बैंक’ के संस्थापक युनूस को अमेरिकी राजदूत के आवास पर सुबह की चाय पर बुलाया। इससे पहले हिलेरी ने शनिवार को बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी। वर्ष 2006 में नोबेल पुरस्कार जीतने और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दोस्त होने के बावजूद युनूस को पिछले साल उनके बैंक के शीर्ष पद से हटा दिया गया था। माना जाता है कि सरकार ने युनूस के खिलाफ द्वेषपूर्ण तरीके से यह कदम उठाया था। हिलेरी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय में शनिवार को कहा था कि ग्रामीण बैंक ने दुनिया को प्रेरित किया है और बांग्लादेश तथा विदेश में लाखों महिलाओं की क्षमता को बढ़ाया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:35 AM
पंजाब मेल पटरी से उतरी, 26 घायल

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के खारावर गांव के पास रविवार तड़के फिरोजपुर-मुम्बई पंजाब मेल के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के साढे तीन बजे घटी। अधिकारी ने बताया कि 24 डिब्बों वाली ट्रेन में दुर्घटना में गार्ड सह माल डिब्बे के साथ एस 5 से एस 10 स्लिपर डब्बे समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने लिए जांच कार्य शुरू कर दिया है। दुर्घटना में घायल लोगों को पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मित्तल ने कहा कि ट्रेन में सफर कर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस घटना के बारे में जानकारी दी। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे के अधिकारियों की बचाव अभियान मे मदद की। उन्होंने कहा कि पटरी को खाली कराने में करीब दो घंटे का समय लगा। इसके बाद ट्रेन छह बजे अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ी। रोहतक रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि करीब 300 मीटर रेल पटरी को नुकसान हुआ है लेकिन इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने ट्रेन के ड्राइवर और अस्पताल प्रशासन से खुद बात की। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भी बात की। रेलवे घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि 26 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। इस बीच नई दिल्ली में रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त आर. के. कर्दम रेलगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच करेंगे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:35 AM
जामिया विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ याचिका की सुनवाई करेगी अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति जी एन काजी को बनाए रखने को चुनौती देने वाली याचिका पर 11 मई को सुनवाई करने का निर्णय किया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह कथित तौर पर सेवानिवृति से सम्बंधित 65 वर्ष की आयु के हो गए हैं। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने पहले संकेत दिया था कि इस सम्बंध में जनहित याचिका को बड़ी पीठ को हस्तांतरित किया जाएगा लेकिन बाद में वह इस मामले की सुनवाई 11 मई को करने पर सहमत हो गए। इस मामले पर संक्षिप्त सुनवाई के दौरान एनजीओ इंडियन यूथ माइनोरिटिज एसोसिएशन (आईवाईएमए) के वकीलों और केंद्र ने अदालत को बताया कि इसी मुद्दे पर एक अन्य मामला 11 मई को सूचीबद्ध है। एनजीओ ने कहा कि काजी 13 अक्टूबर 2008 को कुलपति बने और उन्होंने पिछले वर्ष 14 अगस्त को सेवानिवृति की आयु हासिल कर ली। हालांकि वह इस पर बने हुए हैं जो एक अप्रेल 2010 के कार्यालय आदेश के माध्यम से है। इस आदेश के तहत काजी पांच वर्ष और कुलपति बने रहेंगे या वह इस पद पर 70 वर्ष तक बने रहेंगे। याचिका में काजी और अन्य को नोटिस जारी करने की मांग की गई है जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शामिल है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:35 AM
जामिया का प्रोफेसर निलंबित, कैंपस में घुसने पर रोक

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया के एक वरिष्ठ प्रोफेसर को एक छात्रा की परीक्षा को लेकर नियमों का सरेआम उल्लंघन करने और फिर सबूतों से साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में निलंबित किया गया है। उसके विश्वविद्यालय में आने पर रोक लगाए जाने की भी खबर है। इस केंद्रीय विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर वेस्ट एशियन स्टडीज’ के प्रोफेसर अनवार आलम के खिलाफ प्रबंधन की ओर से यह कार्रवाई की गई। बीते 24 अप्रेल को विश्वविद्यालय परिसर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। जामिया के रजिस्ट्रार एस एम साजिद ने बताया, जब एक छात्रा की परीक्षा तिथि के बाद अलग से परीक्षा लेने की शिकायत आई तो उनसे पूछताछ की गई। शुरू में मौखिक रूप से उन्होंने अपनी गलती मानी, लेकिन दस्तावेजों में छेड़छाड़ की कोशिश करते हुए वह अपने निजी फैसले को सामूहिक साबित करने पर लग गए। ऐसे में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करनी पड़ी। दरअसल, यह पूरा मामला इस सेंटर की एम.फिल की परीक्षा से जुड़ा है। बीते साल 10 दिसंबर को एम.फिल के एक विषय ‘गवमे’ट एंड पॉलिटिक्स इन वेस्ट एशिया’ की परीक्षा थी और उसमें एक छात्रा उपस्थित नहीं हुई। आरोप है कि प्रोफेसर आलम ने इसके कुछ दिनों बाद इस छात्रा की अलग से परीक्षा ली और उसे वही पुराना प्रश्न पत्र दिया, जिस पर 10 दिसंबर को परीक्षा ली जा चुकी थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करके न सिर्फ छात्रा की अलग से परीक्षा ली, बल्कि उसका नाम 10 दिसंबर को हुई परीक्षा वाले रजिस्टर में भी चढ़ा दिया। इस मामले पर प्रोफेसर आलम का पक्ष जानने के लिए एसएमएस और फोन के जरिए कई बार उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:36 AM
85 प्रतिशत भारतीय अमेरिकियों ने दूसरे कार्यकाल के लिए ओबामा का समर्थन किया

वाशिंगटन। भारतीय अमेरिकी समुदाय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थन में मजबूती से खड़ा लग रहा है। एक सर्वेक्षण में 85 प्रतिशत भारतीय अमेरिकियों ने ओबामा का उनके दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन किया है। राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म ‘लेक रिसर्च पार्टनर्स’ द्वारा ‘एपीआईएवोट’ के साथ मिलकर किए गए ताजा सर्वेक्षण में भारतीय अमेरिकी समुदाय के करीब 85 प्रतिशत लोगों ने ओबामा के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का समर्थन किया। एपीआईएवोट के प्रमुख टोबी चौधरी ने कहा कि भारतीय अमेरिकियों के बीच राष्ट्रपति ओबामा की मजबूत पकड़ है जबकि फिलिपीनो अमेरिकियों के बीच वह सबसे कमजोर हैं। इससे पहले फरवरी में भारतीय अमेरिकियों का प्रकाशन ‘इंडिया इन न्यू इंग्लैंड’ ने आॅनलाइन सर्वेक्षण के बाद कहा था कि 80 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी रोमनी के बजाय ओबामा का समर्थन करते हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:36 AM
ओहियो और वर्जीनिया से ओबामा ने चुनावी रणभेरी बजाई

वाशिंगटन। ओहियो और वर्जीनिया के रण में दो लगातार रैलियों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पद के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की। इन स्थानों पर ओबामा ने ‘आगे बढ़ने’ का नारा देकर चार वर्ष पहले के अपने उस करिश्मे को दोहराने का प्रयास किया जिसने उन्हें अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति का गौरव दिलाया था। ओहियो के कोलंबस और वर्जीनिया के रिचमंड में दो बड़ी रैलियों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि उनका एजेंडा बदलाव है। इस दिशा में काफी काम हुआ लेकिन अभी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया, इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाए। अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी पर करारा प्रहार करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिकी उन्हें मौका देना बर्दाश्त नहीं कर सकते क्योंकि उनका एजेंडा स्टेरॉयड से जुड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह महज एक और चुनाव नहीं है। यह अमेरिकी मध्य वर्ग के लिए बनने या बिगड़ने के क्षण है। हम बदलाव की दिशा में इतने आगे आ गए हैं कि पीछे नहीं मुड़ सकते। हमने पिछले कुछ वर्षों से संघर्ष किया है। चुनावी अभियान के दौरान दोनों रैलियों में ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी शामिल थीं। ओबामा ने कहा कि वजीर्निया, हम आगे की ओर बढ़े हैं।ं जैसे भविष्य के बारे में हमने 2008 में सोचा था । हमें ऐसे भविष्य की दिशा में आगे बढ़ना है जहां प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिले, सभी को समान हिस्सा मिले और हर कोई समान नियम के तहत आए। उन्होंने कहा कि यही इस चुनाव में विकल्प है और यही कारण है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हूं। इन रैलियों में ओबामा को श्रोताओं से काफी समर्थन मिल रहा था और वे चार वर्ष और के नारे लगा रहे थे। ओबामा ने कहा कि उनके प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के कारण आज अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था के समक्ष समस्या यह नहीं है कि अमेरिकी लोग मेहनती नहीं है, आप पहले से अधिक मेहनत कर रहे हैं। जिस चुनौती का हम अभी सामना कर रहे हैं और एक दशक से अधिक समय से करते रहे हैं। ओबामा ने कहा कि गवर्नर रोमनी इस दिशा में प्रयास करते नहीं दिख रहे हैं। वह इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि किसी भी तरह से अधिक लाभ प्राप्त करना औसत अमेरिकी लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए हमेशा बेहतर नहीं हो सकता है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:37 AM
आर्थिक संकट की छाया के बीच सर्बियाई नागरिकों ने किया मतदान

बेलग्राद। सर्बियाई जनता ने राष्ट्रपति, संसदीय और स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए मतदान किया जिनके लिए राष्ट्रपति बोरिस तादिक के यूरोपीय समर्थक खेमे तथा उनके प्रतिद्वंद्वी तोमिस्लाव निकोलिक के बीच टक्कर है। 67 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए यह कई दशकों में हुआ पहला ऐसा चुनाव है जिसमें बाल्कान के संघर्षों से अधिक आर्थिक मुद्दे हावी हंैं। उक्त संघर्षों में सर्बिया 1990 के दशक में एवं 21वीं सदी के पहले दशक में अंतर्राष्ट्रीय तौर पर अलग-थलग पड़ गया था। ताजा सर्वेक्षण में तादिक की डेमोक्रेटिक पार्टी (डीएस) और निकोलिक की सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी (एसएनएस) के बीच 250 सदस्यीय एक चैंबर वाली संसद के लिए बराबर का मुकाबला है। सर्वेक्षण बताते हैं कि प्रत्येक को 30 प्रतिशत वोट मिलेंगे। पांच साल के लिए राष्ट्रपति चुने जाने की दौड़ में शामिल 12 उम्मीदवारों में भी तादिक तथा निकोलिक आगे हैं। तादिक के नेतृत्व में सर्बिया अंतर्राष्ट्रीय रूप से अलग-थलग पड़े देश से मार्च माह में यूरोपीय संघ की उम्मीदवारी का दर्जा मिलने की दिशा में आगे बढ़ा। उन्होंने कहा है कि सर्बिया में अगले 10 साल के लिए अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और देश के सामने चुनौतियों के लिहाज से यह मतदान अहम है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:38 AM
वाम दल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चाहते हैं आम सहमति

बेंगलूरू। भाकपा सचिव डी राजा ने कहा कि वाम पार्टियां राष्ट्रपति पद के लिए ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में हैं जिनकी व्यापक स्वीकार्यता हो और उनके बारे में फैसला आम सहमति से हो। राज्यसभा के सदस्य राजा ने कहा कि अच्छा होगा अगर किसी उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनती हो। उन्होंने कहा कि हमारा (वाम दलों) मानना है कि उम्मीदवार की व्यापक स्वीकार्यता हो। उन्होंने कहा कि भाकपा का अपना विचार है कि उम्मीदवार ‘राजनीतिक व्यक्ति’ होना चाहिए। राजा ने हालांकि कहा कि भारत में किसी भी व्यक्ति को गैर राजनीतिक नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि वाम दलों ने भोजन का अधिकार विधेयक के लिए देश व्यापी अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने जनवितरण प्रणाली को मजबूत, सरल और सार्वभौमिक बनाए जाने की जरूरत पर भी बल दिया। पार्टी की इसी महीने तीसरे हफ्ते में होने वाली बैठक में प्रस्तावित अभियान को अंतिम रूप दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के करीब एक साल हो जाने पर सरकार के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर राजा ने कहा कि उन्हें शासन की ओर ध्यान देने और अपने वायदों को पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और बलात्कार मामलों आदि पर उनके बयानों और कदमों की न सिर्फ वाम बल्कि बुद्धिजीवी सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने आलोचना की है। ममता बनर्जी द्वारा विशेष पैकेज की मांग किए जाने पर राजा ने कहा कि बिहार और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी ऐसी मांगें की हैं और यह वास्तव में केंद्र-राज्य सम्बंधों से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार सूखे से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में नाकाम रही है। वहीं केंद्र ने भी राज्य को पर्याप्त वित्तीय मदद नहीं दी है। कर्नाटक सरकार को देश की भ्रष्टतम सरकारों में से एक बताते हुए राजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जितनी जल्दी सत्ता से हटेगी, लोगों के लिए उतना ही बेहतर होगा।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:43 AM
संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी आग में नौ लोगों की मौत

सोल। दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि छह मंजिला भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार रात आग फैल गई। घायल दस लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। योनहाप संवाद समिति ने खबर दी है कि मृतकों में 20 वर्षीय एक श्रीलंकाई नागरिक भी शामिल हैं। इसने कहा कि धुआं तेजी से फैला जिससे लोगों को निकासी रास्ता ढूंढने में परेशानी हुई और मरने वालों में अधिकतर जहरीली गैस का शिकार बने। योनहाप ने कहा कि दमकल की करीब सौ गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:46 AM
दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के मंत्री का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16202&stc=1&d=1336373166

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के मंत्री राधाकृष्ण ‘रॉय’ पदयाची का इथोपिया में निधन हो गया । राष्ट्रपति जैकब जुमा सहित विभिन्न तबके के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए जुमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सरकार और लोगों को जो क्षति हुई है उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं। जुमा के कैबिनेट में लोक सेवा एवं प्रशासन मंत्री पदयाची का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अदिस अबाबा में शनिवार को फोकल प्वाइंट्स की चयन समिति के अफ्रीकन पीअर रिव्यू मिकैनिज्म (एपीआरएम) की बैठक में हिस्सा लेने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जुमा ने कहा कि अफ्रीका और दुनिया की बेहतरी के लिए के लिए उन्होंने काफी प्रतिबद्धता से कार्य किया और अपनी पूरी जिंदगी इसमें लगा दी। बासठ वर्षीय नेता ने अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के सदस्य के तौर पर कई वर्षों तक कार्य किया और रंगभेद नीति के जमाने में एएनसी के कार्यकर्ता के रूप में भूमिगत होकर कार्य किए।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:47 AM
मीडिया में लैंगिक असमानता, महिलाओं का देशव्यापी प्रतिनिधित्व तीन प्रतिशत से कम

नई दिल्ली। भारत में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया पर एक ताजा सर्वेक्षण में लैंगिक असमानता की चौंकाने वाली तस्वीर पेश करते हुए बताया गया है कि इसमें तीन प्रतिशत से भी कम मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार हैं। मीडिया स्टडीज ग्रूप के सर्वेक्षण के अनुसार, छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में तो जिला स्तर पर महिला पत्रकारों की मौजूदगी शून्य है। इन राज्यों में असम, झारखंड, ओडिशा, नगालैण्ड, अरूणाचलप्रदेश और मणिपुर तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पुडुचेरी और दमन दीव शामिल हैं। इन प्रदेशों में जिला स्तर पर एक भी मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार नहीं है। आंध्रप्रदेश में महिला पत्रकारों और संपादकों की संख्या सबसे अधिक 107 दर्ज की गई है। बिहार में जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त महिला पत्रकारों का प्रतिशत 9.56 प्रतिशत है। बिहार में 251 संवाददाताओं और संपादकों में केवल 24 महिलाएं हैं। छत्तीसगढ़ में 32 पत्रकारों में तीन महिलाएं हैं। मीडिया स्टडीज ग्रुप के अध्यक्ष अनिल चमड़िया ने कहा कि मीडिया के जरिए देश और समाज को दी जाने वाली जानकारी सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करती है। इस दिशा में मीडिया में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की पहल की जानी चाहिए। सर्वेक्षण के अनुसार मीडिया में जिला स्तर पर कार्यरत महिला संवाददाताओं की संख्या मीडिया के मान्यता प्राप्त पुरुष पत्रकारों की तुलना में काफी कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रथम दस राष्ट्रीय और भाषाई दैनिक अखबारों में मान्यता प्राप्त महिला पत्रकारों मेंं से अधिकतर स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के अखबारों और संस्थाओं से जुड़ी हैं। वर्ष 2011 के आईआरएस सर्वेक्षण के अनुसार 10 राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबारों में मान्यता प्राप्त महिला पत्रकारों की संख्या 10 बताई गई है। इसी सर्वेक्षण में कहा गया कि हिन्दी प्रिंट मीडिया में 86 प्रतिशत पुरुष और 14 प्रतिशत महिलाएं जबकि अंग्रेजी प्रिंट मीडिया में 84 प्रतिशत पुरूष और 16 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत है। हिन्दी के इलेक्ट्रानिक मीडिया में 89 प्रतिशत पुरुष और 11 प्रतिशत महिलाएं है जबकि अंग्रेजी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 68 प्रतिशत पुरुष और 32 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:48 AM
इसरो का सूर्य, मंगल और चंद्रमा के लिए खास अभियान

हैदराबाद। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम अगले पांच वर्षों में मंगल ग्रह पर यान भेजने, द्वितीय चंद्र अभियान और सूर्य के लिए अभियान के अलावा अंतरिक्ष खगोलशास्त्र में कदम रखने जैसे कई महत्वाकांक्षी कदमों का गवाह बनने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में इन अभियानों को मूर्त रूप देने की योजना तैयार की है। इसके लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना के मद में 55 हजार करोड़ रुपए की बड़ी राशि स्वीकृत भी की जा चुकी है। पांच साल की इस अवधि में इसरो 33 उपग्रहों और 25 प्रक्षेपण यानों के प्रक्षेपण की भी तैयारी में है। इसरो ने रॉकेट और उपग्रह निर्माण में हासिल की गई महारत का इस्तेमाल अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का फैसला किया है। इसमें सबसे बड़ा कदम वर्ष 2013-14 के दौरान मंगल ग्रह के लिए खोजी यान भेजना होगा। चंद्र अभियान की कामयाबी से उत्साहित इसरो का मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचकर उसकी सतह और वायुमंडल का अध्ययन करने वाले अंतरिक्षयान को भेजने का यह पहला मौका होगा। इसके अगले साल चंद्रमा पर दूसरी बार यान भेजने की इसरो की महत्वाकांक्षी योजना है। चंद्र यान-2 के जरिए रूस द्वारा विकसित रोवर को चंद्रमा की सतह पर उतारा जाएगा जो रासायनिक संरचना का विश्लेषण करेगा। इससे प्राप्त वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर चंद्रमा के बारे में वैज्ञानिकों को बेहतर समझ पैदा करने में मदद मिलेगी। चंद्रमा और मंगल के साथ ही इसरो सूर्य के प्रदीप्तमंडल (कोरोना) के अध्ययन के लिए भी आदित्य-1 नाम से एक बड़ी परियोजना शुरू करने जा रहा है। सूर्य की बाहरी सतह में पैदा होने वाली चमक और अथाह ऊर्जा के स्त्रोत के अध्ययन के लिए समर्पित यह अभियान सौर पवनों एवं आंधियों के उद्भव पर भी नजर रखेगा। आदित्य-1 को अभी से अंतरिक्ष खगोलशास्त्र की दिशा में भारत के एक बडेþ कदम के रूप में देखा जा रहा है। इन बडे अभियानों और विभिन्न प्रक्षेपणों की योजना के मद्देनजर बढ़ती जरूरत को देखते हुए इसरो श्रीहरिकोटा स्थिति सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरा लांच पैड भी बनाने जा रहा है। श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण यान की असेंबलिंग करने के लिए दूसरी इमारत भी जल्द ही बनाई जाएगी। इसरो ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में इतने महत्वाकांक्षी अभियानों का खाका तैयार किया है कि इनको पूरी तरह अमलीजामा पहना देने पर भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की तस्वीर ही बदली हुई दिखेगी। इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन के बाद भारत अंतरिक्ष अभियानों के लिहाज से दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में शामिल हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:50 AM
अभिनेत्री के तौर पर स्वयं को चुनौती देना चाहती हूं : माधुरी दीक्षित

नई दिल्ली। बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि अलग-अलग तरह की फिल्मों के माध्यम से वह अपने आप को चुनौती देना चाहती हैं। माधुरी जल्द ही डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। माधुरी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं नए तरह की भूमिका और फिल्म करने का प्रयास कर रही हूं। मैं एक अभिनेत्री के तौर पर अपने आप को चुनौती देना चाहती हूं। मैं समझती हूं कि आप इन भूमिकाओं से रोमांचित होंगे। उन्होंने कहा कि यह मजबूत भूमिका है और लोगों पर प्रभाव छोड़ेंगी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:50 AM
आइफा 2012 में होगा ‘शंघाई’ का पहला प्रदर्शन

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक दिवाकर बनर्जी की आगामी फिल्म ‘शंघाई’ का इस वर्ष सिंगापुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) में प्रथम प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म अभिनेता अभय देओल, इमरान हाशमी, कल्की कोएचलिन, प्रसनजीत चटर्जी वाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘शंघाई सात’ जून को आइफा में दिखाई जाएगी जबकि पूरे विश्व के थिएटरों में इसका प्रदर्शन आठ जून को होगा। हाशमी ने कहा कि फिल्म ‘शंघाई’ मुझे बहुत पसंद आई और मुझे इस फिल्म के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है। आइफा के गत 12 वर्षों के सफर ने भारतीय फिल्म उद्योग के लिए कई दरवाजे खोले हैं और हमारा मानना है कि हमारी फिल्म संभ्रांत सूची में प्रवेश करेगी और यह आइफा वर्ल्ड प्रीमियर में प्रदर्शित होगी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:51 AM
मीडिया को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए : विनोद मेहता

मुम्बई। वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता ने मीडिया से आत्मनिरीक्षण करने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर जरूरी हो तो संवेदनशील समाचारोंं के कवरेज की कमियों को खुद से दूर किया जाना चाहिए। ‘आउटलुक’ समूह के संपादकीय सलाहकार मेहता ने वार्षिक मुम्बई प्रेस क्लब पुरस्कार समारोह के मौके पर टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी की मेजबानी में आयोजित चर्चा में कहा कि समाचारों के लिए दौड़ सही दिशा में चल रही है लेकिन मीडिया को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और जब जरूरी हो तो खुद को ठीक कर लेना चाहिए। मराठी अखबार दैनिक दिव्य मराठी के मुख्य संपादक कुमार केतकर ने कहा कि मीडिया को केवल शहरी समाचारों पर ध्यान केन्द्रित नहीं करना चाहिए बल्कि गांव के मुद्दों पर भी प्रकाश डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी नियमित रूप से टीवी चैनल देखते हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:51 AM
बीएसएफ के हेलीकॉप्टरों की मरम्मत नहीं होने पर रक्षा मंत्रालय को आड़े हाथों लिया

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के हेलीकॉप्टर बेडे के लिए पुर्जों समेत अन्य तकनीकी सहायता देने की प्रतिबद्धता पूरी नहीं करने पर संसद की एक समिति ने रक्षा मंत्रालय को आड़े हाथों लिया है। बीएसएफ के चार एमआई-17 हेलीकॉप्टरों का बेड़ा न केवल नक्सल रोधी अभियानों में भाग लेता है बल्कि अर्द्धसैनिक बलों की आवाजाही में भी इसका इस्तेमाल होता है। समिति ने वायु सेना और रक्षा मंत्रालय से यह भी कहा है कि इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार खामियों को खत्म किया जाए तथा एक समाधान खोजा जाए ताकि बीएसएफ पूरी ताकत से अपने बेड़े का संचालन कर सके। गृह मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने संसद में हाल ही में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि समिति को यह जानकर खेद है कि हेलीकॉप्टर पुर्जों के चलते काम नहीं कर पा रहे। इस तरह के हालात नहीं होने चाहिए। समिति ने कहा कि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच करारनामे पर दस्तखत होने के बावजूद वायु सेना अपने खुद की प्रक्रियात्मक बाध्यताओं के चलते गृह मंत्रालय को पायलटों, तकनीकी श्रमशक्ति, पुर्जे और मरम्मत सुविधाओं के लिहाज से जरूरी मदद नहीं दे सकी। इस तथ्य को समिति गंभीरता से लेती है। समिति ने कहा कि जब एमओयू पर दस्तखत किए गए तो रक्षा मंत्रालय को बिना अवरोध के इसका पालन करना चाहिए था। रक्षा मंत्रालय को इन प्रक्रियात्मक खामियों को खत्म करना चाहिए। समिति के अनुसार उसे जानकारी दी गई है कि बीएसएफ के सैन्य हेलीकॉप्टरों के बेड़े में छह में से दो हेलीकॉप्टर जमीन पर खड़े हैं और काम में नहीं लाए जा रहे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:52 AM
अमेरिका को इस्लाम विरोधी बताने पर आहत हैं हिलेरी

ढाका। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को कहा कि वह इन आरोपों से बेहद मर्माहत हैं जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका इस्लाम विरोधी है और वह मुसलमानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। अलबत्ता क्लिंटन ने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के अमेरिकी रिकॉर्ड की जमकर वकालत की। मुसलमानों की तीसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश बांग्लादेश की यात्रा पर आई क्लिंटन से एक जनमंच पर विद्यार्थियों ने इस्लाम के खिलाफ अमेरिकी सोच के बारे में सवाल किया था। इस पर उन्होंने कहा कि इससे मैं बहुत आहत होती हूं। यह सुनना कि अमेरिका ऐसी सोच रखता है बहुत ही कष्टदायक है। यदि कोई ऐसा सोचता है या इस बात का दुष्प्रचार करता है तो यह मेरे लिए निहायत अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टñीय आतंकवादी संगठन अलकायदा की ओर से अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमलों के बाद से मेरे देश के नेतृत्व में जारी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध एक आत्मरक्षात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि कट्टरपन्थियों ने इस्लाम के उपदेश को तोड़-मरोड़कर उसे विकृत कर दिया। उन्होंने पलटकर सवाल किया कि क्या दुनिया के अन्य देशों और समाज की तरह अमेरिका में भी भेदभाव और पक्षपात मौजूद है। यह दुर्भाग्य है कि इसका जवाब सकारात्मक है। इसका कारण यह है कि मानव स्वभाव में असाधारण बदलाव नहीं आया है। समूची दुनिया में विभिन्न धर्मों, नस्लों और जातीय समूहों के खिलाफ भेदभाव हो रहा है। इसलिए इसके लिए सिर्फअमेरिका को ही दोषी ठहराया जाए यह उचित नहीं है। अमेरिका की वकालत करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका अपने कानूनों और सतत राजनीतिक वार्ता प्रक्रिया की बदौलत दुनिया के किसी भी अन्य देश के मुकाबले अपने नागरिकों को कानूनी रक्षा की गांरटी प्रदान करने की कोशिश में बहुत आगे जा चुका है। मैं चाहूंगी की कि और देश भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए और प्रयास करें। इस्लाम के उदारवादी स्वरूप के पैरोकार बांग्लादेश के साथ अमेरिका के सहयोगपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं लेकिन 2003 के बाद से वह बांग्लादेश की यात्रा करने वाली पहली अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:52 AM
भारत-बांग्लादेश के साथ हुए सभी करारों के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध

ढाका। बांग्लादेश के साथ हुए सभी करारों के कार्यान्वयन का संकल्प जताते हुए भारत ने रविवार को कहा कि सीमापार की प्रस्तावित पनबिजली तिपाईमुख बांध परियोजना के बारे में भ्रम दूर करने के लिए दोनों देशों के विशेषज्ञों की एक उप समिति बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां आए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान यह कहते हुए उद्धत किया कि हालांकि देर हो गई है, पर इन करारों (बांग्लादेश के साथ हस्ताक्षरित) को जल्द ही कार्यान्वित किया जाएगा। हसीना के प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने कहा कि मुखर्जी ने प्रधानमंत्री से कहा कि दोनों देशों के विशेषज्ञों की एक उप समिति बनाई जाएगी जो मणिपुर में बराक नदी पर प्रस्तावित तिपाईमुख बांध के बारे में भ्रम दूर करने के लिए व्यापक अध्ययन एवं विश्लेषण करेगी। मुखर्जी ने कहा कि नदी के पानी को लेकर प्रत्येक का जायज हिस्सा है और करार की वजह से कोई देश प्रभावित नहीं होना चाहिए। सभी देशों को उनके हिस्से का पानी मिलेगा।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:53 AM
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान, सरकोजी होलांदे के करीब पहुंचे

पेरिस। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में दक्षिण पंथी निकोलस सरकोजी और उनके समाजवादी प्रतिद्वन्द्वी फ्रैंकोइस होलांदे में से एक का चयन करने के लिए रविवार को फ्रांसीसी मतदाताओं ने मतदान के माध्यम से अपना अंतिम फैसला दिया। मतदान प्रक्रिया केंद्रों पर सुबह स्थानीय समयानुसार आठ बजे शुरू हुई और इसके आखिरी 32 घंटे पहले रायशुमारियों तथा प्रचार पर रोक लगा दी गई। कहा जा रहा है कि सरकोजी का उनके प्रतिद्वन्द्वी होलांदे के साथ कड़ा मुकाबला है। बादलों से ढके आसमान और हल्की बारिश के बीच पेरिस में सुबह मतदान शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि मतदान भले ही 2007 की तरह अत्यधिक न हो, लेकिन अधिक तो जरूर होगा। तब सरकोजी ने होलांदे के तत्कालीन सहयोगी सेगोलेन रायल को हराया था। मतदान स्थानीय समायानुसार रात आठ बजे तक हुआ और इसमें 460 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले थे। इसके तत्काल बाद शुरूआती परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:53 AM
फ्रांसीसी नागरिकों ने भाग लिया राष्ट्रपति पद के मतदान में

पुडुचेरी। फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान के दूसरे दौर में रविवार को पुडुचेरी में रह रहे फ्रांसीसी नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को फ्रांस के साथ-साथ दूसरे देशों में उन स्थानों पर भी मतदान हुआ जहां फ्रांसीसी नागरिक बसे हैं। फ्रांसीसी महावाणिज्य कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्त्री और पुरुष मतदान के लिए मतदान केद्रों पर पहुंचे। इन मतदाताओं ने वर्तमान राष्ट्रपति और इस पद पर अगले कार्यकाल के लिए प्रयासरत निकोलस सरकोजी तथा उनके सोशलिस्ट पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी फ्रैंकोइस होलांदे में से किसी एक को चुनने के लिए अपना अंतिम फैसला दिया। राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर का मतदान 22 अप्रेल को हुआ था। विकलांग व्यक्तियों, बुजुर्गों और बीमार मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि वह मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान कर सकें। मतदान केंद्र फ्रांसीसी महावाणिज्य कार्यालय, फ्रेंच इन्स्टीट्यूट आॅफ पुडुचेरी तथा फ्रांसीसी सरकार द्वारा संचालित एक उच्चतर माध्यमिक स्कूल लाइसी फ्रैंकाइस के परिसरों में बनाए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक फ्रांसीसी महावाणिज्य कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 5,500 फ्रांसीसी नागरिकों को मताधिकार है। पुडुचेरी फ्रांस की एक पूर्व कॉलोनी है जहां फ्रांसीसी नागरिकों की बड़ी संख्या है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:55 AM
अब सलमान खुर्शीद ने प्रणव को पार्टी के लिए अहम बताया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी को उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी के बयान की आंच शांत भी नहीं हुई थी कि अब कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी उन्हीं के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि वित्त मंत्री सरकार और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं। खुर्शीद ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुखर्जी का पार्टी और सरकार में रहना बहुत सुकूनदायक अहसास देता है। इससे पहले रेणुका चौधरी ने कहा था कि मुखर्जी पार्टी एवं सरकार के लिए बहुत अहम हैं। उन्होंने कहा था कि मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए खाली करना इस समय पार्टी और सरकार के लिए मुमकिन नहीं है। खुर्शीद ने दो कदम आगे जाते हुए मुखर्जी को कांग्रेस का राहुल द्रविड़ बताया और कहा कि वह द्रविड़ की तरह ही चट्टानी दीवार की तरह हैं। इस सवाल पर कि क्या मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा तजुर्बेकार लोगों में से हैं। वह हमारे राहुल द्रविड़ यानी दीवार हैं। हर मुद्दे पर और हर चुनौती के समय वह पार्टी और सरकार के लिए मजबूती से खडे होते हैं। हम उनके बहुत आभारी हैं। उन्हें संसद में दोनों तरफ से आदर मिलता है। लिहाजा हमारे लिए पार्टी और सरकार में उनकी मौजूदगी आरामदायक है। यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रपति पद के चुनाव से कांग्रेस में परिवर्तन का समय आ गया है। कानून मंत्री ने कहा कि इस तरह की कोई विशिष्ट योजना या इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी सहज बुद्धि कहती है कि कुछ वर्ष बीतने के बाद हर बार हमें कुछ आत्मविश्लेषण करने होते हैं ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके। सेना प्रमुख की उम्र से जुडे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद मामला था। उन्होंने कहा कि आप मुझसे पूछते हैं कि क्या सरकार बेहतर काम कर सकती थी तो मैं पलटकर पूछ सकता हूं कि क्या जनरल साहब बेहतर कदम नहीं उठा सकते थे। जनरल वी. के. सिंह को एक सम्मानित, अच्छा और लोकप्रिय जनरल बताते हुए खुर्शीद ने कहा कि जीवन में कभी कभार बहुत टेढ़ा मामला सामने आता है और आप कुछ भी कर लें पर आप उसे ठीक नहीं कर पाते। यह बहुत दुखद दास्तान है और मैं तो यही उम्मीद करता हूं कि इसका अंत हो जाए। कानून मंत्री ने कहा कि सेना और जनरलों को हमारे मुल्क में बहुत आदर मिलता है और यह कायम रहना चाहिए। विशेष सैन्य बल कानून के बारे में अनेक सैन्य अधिकारियों की आवाजें उठने की ओर ध्यान दिलाए जाने पर खुर्शीद ने कहा कि देश में फौज के बारे में परंपरागत रवैया बदल रहा है। दुनियाभर में सेनाएं वैसी नहीं रही हैं जैसी 30 साल पहले हुआ करती थीं। अब वे भी सवाल पूछना चाहते है और वे भी बहस में शरीक होना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:56 AM
मुखर्जी ने कहा : उन्हें जानकारी नहीं

ढाका। राष्ट्रपति पद की होड़ में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के सबसे आगे होने की रिपोर्टों के बीच उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्हें जानकारी नहीं है। मुखर्जी रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोहों में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि जिस प्रकार आपको जानकारी नहीं है, उसी प्रकार मुझे भी जानकारी नहीं है। मुखर्जी से उनके राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की होड़ में सबसे आगे होने के बारे में पूछा गया था। इसके पहले मुखर्जी ने मनीला में ऐसी रिपोर्टों को महज अटकलें करार दिया था। उन्होंने कहा था कि यह अटकलें हैं। मैं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहता।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:56 AM
आमिर खान के छोटे पर्दे पर पदार्पण का बॉलीवुड ने किया स्वागत

नई दिल्ली। सुपरस्टार आमिर खान के बहुप्रतीक्षित टीवी पदार्पण कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ का हिन्दी फिल्म उद्योग ने खुलेदिल से स्वागत किया है। बॉलीवुड के कलाकारों ने रविवार सुबह पहली बार प्रसारित हुए इस कार्यक्रम की ट्विटर पर खूब सराहना की और सामाजिक एवं असल जिंदगी के मुद्दों पर आधारित शो पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। डेढ़ घंटे के इस शो में भारत में कन्या भ्रूणहत्या के मुद्दे को उठाया गया। शो में दिल्ली, मध्य प्रदेश और अहमदाबाद की तीन महिलाओं के मामलों के आधार पर इस विषय को पेश किया गया। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा कि आमिर खान को ‘सत्यमेव जयते’ में कन्या भ्रूणहत्या पर चर्चा करते हुए देख रही हूं, मैं उनके इस प्रयास को सलाम करती हूं और उन्हें एक महिला के तौर पर धन्यवाद देती हूं। सलमान खान ने लोगों से इस शो को देखने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा कि आप अपना रविवार स्टार प्लस पर आमिर खान के सत्यमेव जयते के साथ बिताएं। सुबह ठीक 11 बजे इसे गंवाएं नहीं। उधर, फरहान अख्तर ने कहा कि सत्यमेव जयते। दिलों से जुड़ा एक कार्यक्रम है। दिया मिर्जा ने कहा कि मैं हमेशा से इस तरह का कार्यक्रम चाहती थी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:57 AM
चिदंबरम ने एनसीटीसी को आईबी से बाहर रखने पर विचार करने का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। विभिन्न राज्यों द्वारा मौजूदा प्रारूप में एनसीटीसी का विरोध किए जाने के बीच गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आश्वस्त किया है कि आतंकवाद विरोधी निकाय को खुफिया ब्यूरो (आईबी) के दायरे से बाहर रखे जाने के मुद्दे पर फिर से विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अपने समापन भाषण में चिदंबरम ने एनसीटीसी को आईबी के दायरे में रखे जाने के फैसले पर सफाई देने का प्रयास किया। उनका भाषण आधिकारिक रूप से यहां जारी किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि दिसंबर 2009 में जब मैं इस मंच पर था, मैंने यह प्रस्ताव नहीं किया था कि एनसीटीसी को आईबी के तहत स्थापित किया जाना चाहिए। वास्तव में नई सुरक्षा व्यवस्था निश्चित तौर पर अधिक महत्वाकांक्षी थी लेकिन यह प्रस्ताव नहीं था कि इसे आईबी के तहत होना चाहिए। चिदबंरम ने कहा कि इसे आईबी में लाने का फैसला इसलिए किया गया कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने 2001 में अपनी सिफारिशों में आईबी को देश की नोडल आतंकवाद विरोधी एजेंसी बताया था। उन्होंने कहा कि कई वक्ताओं ने यह जिक्र किया कि एनसीटीसी होनी चाहिए लेकिन उन्होंने सवाल किया कि इसे आईबी के तहत क्यों रखा जा रहा है? निश्चित तौर पर इस मामले में पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है और हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे। चिदंबरम ने कहा कि वह एनसीटीसी पर विचार विमर्श के लिए यहां खुले दिमाग से आए थे। देश में आतंकवाद के खतरे का सामना करने के लिए उन्होंने एनसीटीसी को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मैं खुले दिमाग से इस बैठक में आया हूं, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सरकार द्वारा कोई फैसला किए जाने के पूर्व आपके सभी सुझावों पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि हम उन दोनों पर गंभीरता से विचार करेंगे जिन्होंने प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया और जिन्होंने यह सुझाव दिया कि इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए। एनसीटीसी जैसी एजेंसी की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आईबी जैसी खुफिया एजेंसी और एनआईए जैसी जांच एजेंसी दोनों है। चिदंबरम ने कहा कि कानून व्यवस्था के प्रशासन की पारंपरिक व्यवस्था के तहत खुफिया एजेंसियों और जांच एजेंसियों के बीच पुलिस आती है। लेकिन पिछले साढ़े तीन साल के दौरान मेरा अनुभव बताता है कि हमें सिर्फ पुलिस संगठन की ही जरूरत नहीं है बल्कि हमें एक आतंकवाद निरोधक संगठन की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:57 AM
हिलेरी को गीतांजलि भेंट करेंगी ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के दौरे पर आर्इं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को रवींद्रनाथ टैगोर की अविस्मरणीय कृति गीतांजलि और गीतोबितान तथा स्वामी विवेकानंद की पुस्तकें भेंट करेंगी। ममता सोमवार होने वाली मुलाकात में यह उपहार हिलेरी को देंगी। ममता ने कहा कि स्वामीजी की पुस्तकें बेलूर मठ से मंगाई गई हैं। मुख्यमंत्री हिलेरी को एक स्कार्फ भी उपहार में देंगी। यह स्कार्फ शांतिनिकेतन से मंगाया गया है। ममता और हिलेरी की बैठक सोमवार को 11 बजे राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में होगी।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:57 AM
एफबीआई ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला

कोलकाता। अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन कोलकाता के जिस होटल में ठहरी हैं, वहां बहु चक्रीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और एफबीआई के अधिकारयों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। हिलेरी के साथ 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उसी होटल में ठहरा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफबीआई की टीमों ने रिसेप्शन काउंटर से लेकर ऊपरी मंजिल तक और अन्य कमरों को अपने कब्जे में ले लिया है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए करीब 100 कमरे बुक कराए गए हैं। एफबीआई के अधिकारी एक हफ्ता पहले ही पहुंच गए थे और उन्होंने हिलेरी की सुरक्षा का जायजा लिया था। होटल में लोगों को विशेष पास जारी किए गए हैं और प्रवेश करने के पहले वहां सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है। यह होटल अलीपुर इलाके में है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संपर्क किए जाने पर होटल अधिकारियों ने हिलेरी के लिए मेनू के बारे में बताने से इंकार कर दिया। इस बीच राइटर्स बिल्डिंग को वस्तुत: किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां भी एफबीआई के सुझावों के अनुरूप सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। मंत्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे मुख्य गेट के बदले अन्य गेट का उपयोग करें। मुख्य गेट मुख्यमंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री के लिए सुरक्षित रखा गया है। राज्य सचिवालय के कर्मचारियों के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:58 AM
नेपाल में नई राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने नई राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन करते हुए 12 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया है जिनमें अधिकतर विपक्षी दलों से हैं। नई सरकार का गठन राजनीतिक गतिरोध को दूर करने और संविधान का प्रारूप तैयार करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। दो दिन पहले ही उनकी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया था ताकि राष्ट्रीय एकता सरकार का मार्ग प्रशस्त हो सके। देश के मुख्य विपक्षी दल यह मांग करते रहे हैं। भट्टराई की नई सरकार में दो उप प्रधानमंत्री हैं। नई सरकार का गठन गुरुवार को हुए समझौते के तहत किया गया है ताकि 27 मई की समय सीमा के भीतर नए संविधान का प्रारूप तैयार किया जा सके और शांति प्रक्रिया में तेजी आ सके। नई सरकार में यूसीपीएन (माओवादी) नेपाली कांग्रेस और यूडीएमएफ के सदस्यों को शामिल किया गया है। विपक्षी सीपीएनयूएमएल के भी बाद में सरकार में शामिल होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:58 AM
अमेरिका इजरायल से रिश्ते पर विचार करे भारत : शिया सम्मेलन

लखनऊ। मुसलमानों के शिया समुदाय ने केन्द्र सरकार से अमेरिका और इजरायल से अपने रिश्ते पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए देश से इजरायली दूतावास को भंग करने की मांग की। शिया सम्मेलन में केन्द्र सरकार से अमेरिका और इजरायल से रिश्ते पर फिर से विचार करने, दहशतगर्दी के नाम पर मुसलमानों की हत्या रोकने तथा फलस्तीन, ईरान और सीरिया से रिश्ते सुधारने की मांग की गई। समुदाय के धर्मगुरू और आल इण्डिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कल्वे जव्वाद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि केन्द्र सरकार मुसलमानों को मजहब के नाम पर बदनाम कर रही है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए। अमेरिका और इजरायल पूरी दुनिया में आतंक फैला रहे हैं। केन्द्र सरकार दोनों से अपने रिश्ते पर फिर से विचार करे। उन्होंने कहा कि देश में जब से इजरायल का दूतावास खुला है, तब से आतंकवादी हमले की बाढ़ आ गई है। केन्द्र सरकार फलस्तीन, ईरान और सीरिया से अपने रिश्ते सुधारे। सम्मेलन में कुछ प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिसमें ऐसे मुस्लिम देशों की निंदा की गई, जो अमेरिका और इजरायल के हाथ की कठपुतली बने हैं। प्रस्ताव में कहा गया कि अमेरिकापरस्त मुस्लिम देश सीरिया, ईरान और लेबनान की तरह इजरायल से सम्बन्ध खत्म करें। सम्मेलन में केन्द्र सरकार से सऊदी अरब और संयुक्त राष्ट्र संघ में जन्नुतल बकी का मामला उठाने की मांग की गई। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश में उर्दू को दूसरी सरकारी भाषा का दर्जा देने के साथ इसे बेसिक शिक्षा में जोड़ने तथा 8वीं तक उर्दू की शिक्षा अनिवार्य करने की मांग की गई। सम्मेलन में कहा गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार ने उर्दू अनुवादकों और शिक्षकों की नियुक्ति की थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में शिया समुदाय के एक नेता को कैबिनेट मंत्री तथा कम से कम दो राज्य मंत्री बनाने की मांग की गई। सम्मेलन में विधान परिषद में भी ईसाइयों की तरह शिया को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह संख्या के हिसाब से कोई ईसाई चुनाव नहीं जीत सकता, उसी तरह अवध के नवाबों के वंशज भी चुनाव नहीं जीत सकते, लिहाजा नवाबों और बादशाहों के किसी एक वंशज को विधान परिषद में नामित किया जाना चाहिए। सरकारी निगमों में भी प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है। सम्मेलन में शिया वक्फ बोर्ड को भंग करके उसके पिछले दस साल के कामकाज की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की गई।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 11:59 AM
कोलकाता के खेल प्रेमियों की भावनाएं देख द्रवित हुए बिग बी

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म के महानायक अमिताभ बच्चन कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वारियर्स के बीच कल कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान वहां के दर्शकों द्वारा ‘एकला चलो रे’ गाना बजाकर सौरव गांगुली के प्रति दिखाए गए प्यार को देखकर द्रवित हो गए हैं। जीवन के 69 बसंत देख चुके बिग बी ने हिंदी फिल्म ‘कहानी’ में गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर के बहुचर्चित गीत ‘एकला चलो रे’ को अपनी आवाज दी है। ‘प्रिंस आॅफ कोलकाता’ कहे जाने वाले गांगुली ने कल अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में पहली बार मैच खेला था। अपने करियर में पहली बार गांगुली ने ईडन गार्डन में मेहमान ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल किया। अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, कोलकाता के ईडन गार्डन में भावनाएं बंटी हुई थी ... गांगुली अपने शहर में एक अन्य टीम पुणे वारियर्स की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने मुझे बताया कि जब गांगुली आउट हुए, तो फिल्म ‘कहानी’ का गीत ‘एकला चलो रे’ बजाया गया और पूरे स्टेडियम में बैठे दर्शक इसमें शामिल हुए और गाया।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 12:00 PM
इंटरनेट क्रांति से ग्रामीण भारत अछूता : सरकारी सर्वेक्षण

नई दिल्ली। इंटरनेट क्रांति से ग्रामीण भारत लगभग अछूता रह गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के आधे प्रतिशत से भी कम के पास घरों में यह सुविधा है, जबकि शहरों में छह प्रतिशत परिवारों के पास इंटरनेट की सुविधा पहुंच गई है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की रपट के मुताबिक, ‘अखिल भारतीय स्तर पर, ग्रामीण परिवारों के केवल करीब 0.4 प्रतिशत के पास घरों में इंटरनेट की सुविधा है, जबकि शहरी परिवारों में करीब छह प्रतिशत के पास यह सुविधा है।’ वर्ष 2009-10 में व्यय पर इस सर्वेक्षण से भारत में डिजिटल भेद का पता चलता है। अध्ययन में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में प्रति 1,000 परिवारों में महज 3.5 प्रतिशत परिवारों के पास घरों में इंटरनेट सेवाएं हैं। हालांकि, शहरी इलाकों में 2009-10 में प्रत्येक 1,000 परिवारों में से 59.5 परिवारों के पास घरों में इंटरनेट सुविधा है। प्रमुख राज्यों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर रहा, जहां प्रत्येक 1,000 परिवारों में से 104 परिवारों के पास इंटरनेट सुविधा है। इसके बाद केरल में प्रत्येक 1,000 परिवारों में 95 के पास और हरियाणा में 1000 परिवारों में 81.5 परिवारों के पास इंटरनेट सुविधा है। ग्रामीण इलाकों में सबसे अच्छी स्थिति गोवा की देखी गई, जहां प्रत्येक 1,000 परिवारों में 50 परिवारों के पास घर में इंटरनेट सुविधा है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 12:01 PM
राजस्थान में मुसलमानों को आरक्षण के लिए कमेटी के गठन की घोषणा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सांप्रदायिक ताकतों पर जमकर निशाने साधे। यहां बिड़ला सभागार में मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के अधिवेशन के समापन सत्र में गहलोत ने केंद्र के समान राज्य में भी मुसलमानों को आरक्षण देने के संबंध में वरिष्ठ मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने सहित मुस्लिम समुदाय के लिए कई घोषणाएं कीं। गहलोत ने भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि कभी इन्होंने गाय की पूंछ पकड़कर वैतरणी पार करने की कोशिश की, कभी राममंदिर के नाम पर तो कभी हिंदू राष्ट्र के नाम पर राजनीति की। उन्होंने कहा कि इन सांप्रदायिक व फिरकापरस्ती ताकतों को पहचाने और उन्हें नेस्तनाबूद करने की जरूरत है। अगर ये ताकतें मजबूत होंगी तो देश कमजोर होगा। गहलोत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद ये लोग राममंदिर, गोमाता, कॉमन सिविल कोड आदि अपनी सारी बातों को भूल गए। यह इनकी कथनी और करनी का अंतर है। आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद एवं नक्सवाद का मुकाबला हम सबको मिलकर करना होगा। देश में हुए बम विस्फोटों पर उन्होंने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला हुआ, जयपुर में बम धमाके किए गए, अजमेर की दरगाह में बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए, और भी कई जगह विस्फोट हुए। बम धमाकों में राजस्थान की एटीएस ने हिंदू आतंकियों को पकड़ा, उनकी पोल खोली, वे लोग बेनकाब हुए। इन लोगों ने किस तरह मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में धमाके किए, इनमें कितने बड़े षडयंत्र थे, यह बात सबको पता है। गहलोत ने कहा कि हमारे देश में सभी जाति-धर्मों का गुलदस्ता है। देश को एक और अखंड रखना है। देश की अखंडता के लिए इंदिरागांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंतसिंह आदि शहीद हो गए।
गहलोत ने मुस्लिम समुदाय में तालीम की चर्चा करते हुए अपने नारे नारे पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ को दोहराया और कहा कि तरक्की के लिए तालीम जरूरी है, तालीम के बिना जीवन में अंधेरा है। उन्होंने राजस्थान में अल्पसंख्यकों के उत्थान और शिक्षा के लिए लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि मदरसों में पैराटीचर व उर्दू टीचर लगाए जा रहे हैं। कंप्यूटर स्थापित किए जा रहे हैं। बालिका शिक्षा पर खास जोर दिया जा रहा है। गर्ल्स हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। गहलोत ने विश्वास दिलाया कि सरकार मुसलमानों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जरूरत पड़ी तो और गर्ल्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले प्री एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 17 हजार बच्चों की दी जाती थी, जो अब ढाई लाख बच्चों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में दस आईटीआई खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है, जिनका काम शीघ्र शुरू होगा। इस मौके पर उन्होंने 5 अन्य आईटीआई खोलने की घोषणा की। गहलोत ने हाल ही राज्य के बजट में विद्यार्थियों के लिए की गई लैपटॉप एवं स्कॉलरशिप देने की घोषणाओं का खुलासा करते हुए कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा एवं संघ को देश को तोड़ने वाली ताकतें बताते हुए मुस्लिम समुदाय में शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने राजस्थान में भी केंद्र की तरह मुसलमानों को आरक्षण देने की जरूरत बताई। केंद्रीय विदेश मामलात राज्यमंत्री ई.अहमद ने भी विचार रखे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 12:04 PM
आलाकमान ने आंखें तरेरी, नरम पड़ी वसुंधरा
गडकरी व जेटली ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, सोलंकी ने दिल्ली में की शिकायत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16203&stc=1&d=1336374238

जयपुर। गुलाबचन्द कटारिया की यात्रा के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी में जयपुर से दिल्ली तक घमासान मच गया है। जयपुर में जहां प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने तीखे तेवर दिखाते हुए करीब तीन दर्जन विधायकों और विभिन्न जिला पदाधिकारियों के इस्तीफे दिलाकर अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं सकते में आए पार्टी आलाकमान ने भी राजे के रवैये के प्रति नाराजगी जताई है। पता चला है कि अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित कई नेता वसुंधरा राजे के तेवरों को लेकर सख्त नाराज बताए जाते हैं। गडकरी ने वसुंधरा राजे से दो टूक शब्दों में अड़ियल रवैया छोड़ते हुए पार्टी हित में काम करने को कहा है। इसके बाद वसुंधरा ने तेवर ढीले करते हुए जो कुछ भी हुआ, उसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताते हुए मिल बैठकर सुलझा लेने की बात कही। इसके साथ ही रविववार सुबह से राजे के निवास पर उनके समर्थन में पहुंचे विधायकों व विभिन्न जिला पदाधिकारी भी रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार इस तमाम घटनाक्रम को लेकर उपाध्यक्ष किरन माहेश्वरी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की संभावना है। प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने भी माहेश्वरी के बर्ताव की शिकायत की है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित प्रदेश प्रभारी सोलंकी ने शनिवार के घटनाक्रम के बारे में देर रात ही अध्यक्ष गडकरी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वाराज को जानकारी दी। दोनों नेताओं ने वसुंधरा राजे के रवैये को पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। प्रदेशाध्यक्ष ने तो यहां तक कहा बताया कि राजे संगठन से किनारा कर समानांतर संगठन चला कर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार शनिवार को कोर ग्रुप की बैठक में कटारिया की यात्रा पर संघ समर्थकों के एकजुट हो जाने से वसुंधरा राजे खुद को अकेली महसूस कर रही थी। संघ समर्थक चाहते थे कि कटारिया की यात्रा पार्टी बैनर पर नए कार्यक्रम के साथ आयोजित की जाए जबकि राजे इसके सख्त खिलाफ थी। राजे चाहती थी कि यात्रा किसी भी हालत में रद्द की जाए। उनका तर्क था कि कार्यकर्ता ऐसा नहीं चाहते। सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद ज्यादातर नेताओं का कहना था कि कार्यकर्ता नाराज नहीं हैं बल्कि कुछ लोग नाराज हैं, उन्हें समझाया जाएगा। इसके बाद राजे खुद को अकेली पाकर गुस्से में बैठक छोड़कर बाहर आ गई। वसुंधरा राजे ने पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत बीती देर रात से ही विधायकों को जयपुर पहुंचने के निर्देश दे दिए थे। रविवार सुबह तक राजे के सरकारी निवास पर 50 से ज्यादा पार्टी विधायक जमा हो गए। इन विधायकों ने राजे के समर्थन में अपने इस्तीफे उन्हें सौंप दिए। जयपुर शहर के एक विधायक ने कहा कि दिल्ली से फोन आने के बाद शाम को सारा नाटक खत्म हो गया। विधायक के अनुसार, मैंने भी इस्तीफा दिया पर पता नहीं क्या हुआ? वसुंधरा राजे के समर्थन मे इस्तीफा देने वाले विधायकों के बारे में प्रदेश संगठन ने जानकारी नहीं होने की बात कही है। संगठन के एक प्रमुख पदाधिकारी के अनुसार न तो प्रदेश संगठन को और न ही आलाकमान स्तर पर किसी का इस्तीफा मिला है। जानकारों का कहना है कि मीडिया के समक्ष इस्तीफे की पेशकश करने पर वसुंधरा राजे पर कार्यवाही का खतरा मंडरा रहा है। बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने आलाकमान से राजे को तलब किए जाने की मांग की है। सोलंकी रविवार को दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी कई प्रदेशों में इस तरह के बगावती तेवर अपनाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्यवाही हुई है और उन्हें पद से हाथ धोना पड़ा है।
इन्होंने दिए इस्तीफे
वसुंधरा राजे के एक नजदीकी के अनुसार संगठन पर दबाव बनाने के मकसद से विधायक कालीचरण सराफ, दिगंबर सिंह, ज्ञानदेव आहूजा, रोहिताश्व शर्मा, रामहेत यादव, ओम बिड़ला, प्रभुलाल सैनी, राजपाल सिंह शेखावत, भवानी सिंह राजावत, अशोक परनामी, मोहनलाल गुप्ता, बाबूलाल बैरवा, डॉ. जसवंत यादव, कृष्णेन्द्र कौर, अब्दुल सगीर, बहादुर सिंह, कल्याण सिंह, रविन्द्र सिंह, अर्जुन लाल गर्ग, सुखराम मेड़तिया, बंशीधर खंडेलवाल, सुखराम कोली, राधेश्याम गंगानगर सहित कई अन्य विधायकों ने अपने इस्तीफे वसुंधरा राजे को सौंपे हैं। इन विधायकों को बीती रात ही तत्काल जयपुर पहुंचने का संदेश भिजवाया गया था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 12:06 PM
कटारिया का बगावत से इंकार, यात्रा का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण बताया

जयपुर। प्रदेश भाजपा की अंदरूनी कलह पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के जनजागरण यात्रा के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। कटारिया ने हालांकि किसी भी तरह की बगावत से इंकार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी इस मुददे पर मौन हैं। कटारिया ने शनिवार की घटना और लोक जागरण यात्रा का विरोध करने के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हंू और इस नाते मैं पार्टी को कमजोर नहीं होने दूंगा। यही कारण है कि मैंने पार्टी की एकता के लिए अपनी प्रस्तावित लोक जागरण यात्रा निरस्त कर दी है। कटारिया ने समाचार एजेंसी से कहा कि मैंने तो मेवाड़ क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए 28 दिन की यात्रा निकालने की बात की थी लेकिन हैरानी हुई कि पार्टी के लोगों ने ही इसका विरोध किया। मैं पार्टी की भलाई और मजबूती के लिए काम कर रहा हूं और जब तक जान है करता रहूंगा।
रथयात्रा निरस्त होने से कार्यकर्ता मासूस
उदयपुर से खबर है कि कटारिया की मेवाड़ में प्रस्तावित जनजागरण यात्रा निरस्त होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है। कटारिया समर्थकों में निराशा का माहौल है तथा सभी तैयारियां बंद कर दी गई हैं। यात्रा के तैयार रथ को वापस बिखेरा जा रहा है। दूसरी ओर, पार्टी की राष्टñीय महासचिव किरण माहेश्वरी गुट के लोगों में कटारिया की यात्रा निरस्त होने से खुशी का माहौल है। कहा जा रहा है कि रथयात्रा के विरोध में राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा के विधायक कल्याण सिंह चौहान तथा हरिसिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 12:07 PM
मुस्लिमों को 4.5 फीसदी आरक्षण वाजिब : खुर्शीद
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा-‘इक्वल अपॉरचुनिटी कमीशन’ से खत्म होगा आरक्षण का झगड़ा

जयपुर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात एवं कानून व न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मुसलमानों को पिछड़े वर्ग में दिए गए 4.5 फीसदी आरक्षण को वाजिब ठहराया है। उन्होंने कहा कि इससे मुसलमानों के लिए नौकरियों के अवसर दुगने होंगे। उन्होंने कहा कि अभी मुसलमानों को जितना मिल रहा है उसका फायदा लीजिए आगे और देखा जाएगा। खुर्शीद रविवार को यहां बिरला आडिटोरियम में आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के नवें वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। ‘मुस्लिमों को शिक्षा, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं, चुनौतियों व समाधान’ विषय पर आयोजित इस सत्र में उन्होंने देश की आरक्षण समस्या को विस्तार से रेखांकित करते हुए कहा कि मुसलमानों को आबादी के हिसाब से 4.22 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए था, जबकि 4.5 फीसदी आरक्षण केन्द्र ने दिया है। उन्होंने रंगनाथ मिश्र एवं सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह सौदे वाली नहीं बल्कि इंसाफ की लड़ाई है। उन्होंने अल्पसंख्यकों को दिए गए 4.5 फीसदी आरक्षण के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण व्यवस्था 50 प्रतिशत तक तय कर रखी है, इसलिए इससे ज्यादा आरक्षण देना संभव नहीं था। उन्होंने प्राइवेट सैक्टर में रिजर्वेशन की चर्चा करते हुए कहा कि यह देखना होगा कि इससे कहीं निवेश तो प्रभावित नहीं होगा। खुर्शीद ने कहा कि हमारा फायदा कौम को एकजुट रखने में है। कौम के बीच दीवार खड़ी होने से किसी को फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का विभाजन मौलानाओं ने नहीं बुद्धिजीवियों ने करवाया था। अब तक यह धारणा थी कि मौलानाओं की वजह से देश का विभाजन हुआ जबकि असली वजह बुद्धिजीवी थे। उन्होंने सच्चर कमेटी की ओर से सुझाए गए ‘इक्वल अपॉरचुनिटी कमीशन’ की बहस पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर इस कमीशन पर अमल हो गया तो आरक्षण का झगड़ा ही खत्म हो जाएगा और सभी लोगों को समान अवसर मिलने में मदद मिलेगी। खुर्शीद ने ‘मैकेनिज्म आॅफ डिलीवरी’ की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण भारत पर इसका असर नहीं पड़ा। उन्होंने इस संदर्भ में भारत की जीडीपी एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में अभी बहुत काम होना है, जिसके लिए जीडीपी दर को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केन्द्र पर दबाव बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप को डिमाण्ड बेस बनाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 12वीं योजना में मल्टी सेकरोटोल कम्युनिटी डवलपमेंट सेंटर बनाने पर भी विचार चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने मुसलमानों का आव्हान किया कि वे अपनी आवाज बुलंद कर अपना हक मांगे। उन्होंने इस बात की जरूरत बताई कि हम कौमी जिंदगी में शिरकत का क्या मॉडल बनाना चाहते हैं, इस पर विचार किया जाए। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद ने दक्षिण राज्यों की तरह राजस्थान में भी शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने जयपुर में मुस्लिम हॉस्टल के लिए दस बीघा जमीन टोकन मनी पर देने का आग्रह किया। इसके अलावा दस्तकारों को रीको में आरक्षण देने एवं जिला मुख्यालयों पर दस्तकार नगर बनाने की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मुस्लिम विद्यार्थी को स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि आॅनलाइन स्कॉलरशिप व्यवस्था से गांवों में बिजली न आने पर विद्यार्थियों को कैसे इसका लाभ मिलेगा? आजाद ने राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए घोषित 10 आईआईटी का काम शीघ्र शुरू करने और उर्दू की डिग्रियों पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की। अध्यक्षीय भाषण में कांफ्रेंस कमेटी के चेयरमैन जस्टिस फखरूद्दीन ने एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि तालीमी हालात एवं आर्थिक स्तर सुधारने के लिए बच्चों एवं युवाओं के लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा। जमाते इस्लामी हिंद के राष्टñीय सचिव सलीम इंजीनियर ने कहा कि हमें आत्म विश्वास बढ़ाना होगा और मेहनत के साथ तालीमी क्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने पिछले कुछ समय में कई क्षेत्रों में तरक्की की है। आज मुसलमानों को आतंकवाद के नाम पर आतंकित किया जा रहा है। आज किसी भी मुस्लिम को अपने डॉक्टर या इंजीनियर बेटे के सकुशल घर लौटने का भरोसा नहीं है कि कब उसे आतंकवादी ठहराकर जेल में बंद कर दिया जाए। नेशनल कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेज के सदस्य डॉ. शकीलुज्जमा ने 4.5 फीसदी आरक्षण के बारे में केन्द्रीय कानून मंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह आरक्षण केन्द्रीय नौकरियों में सभी अल्पसंख्यकों पर लागू होगा जबकि अभी तक मुसलमान ओबीसी के तहत 27 फीसदी का लाभ ले रहे थे। उन्होंने इसे सही दिशा में उठाया गया पहला कदम बताया और मुस्लिम समुदाय से इन दिनों चल रही जातिगत जनगणना में भाग लेने का आह्वान किया। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री इब्राहिम कुरैशी ने कहा कि हाल ही आए शिक्षा के अधिकार अधिनियम से अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं को संविधान के अनुच्छेद 29 एवं 30 में मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया गया है, इसलिए हमारे सामने यह चुनौती है कि आरक्षण की चल रही प्रक्रिया का हम अपने हित में उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पिछड़े वर्ग ओबीसी एवं एसटी में पहले से ही शामिल हैं। प्रारंभ में सोसायटी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष ख्वाजा खलीलुलाह ने स्वागत भाषण दिया। संचालन सोसायटी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ. आजम बेग ने किया। अधिवेशन में पूर्व राज्यपाल जस्टिस फातिमा बीबी, आल इंडिया मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष के.के. अबूबकर, सोसायटी की केरल इकाई के अध्यक्ष डॉ. पी.ए. फजल गफूर, सोसायटी के महासचिव टी.पी. इम्बाचमद सहित अनेक पूर्व जन एवं मुस्लिम समुदाय की अनेक नामी गिरामी शख्सियत मौजूद थीं।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 01:57 PM
फ्रांस में ‘मिस्टर नार्मल ’ होलांदे अब जायेंगे एलिसी महल

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान अपने आप को ‘मिस्टर नार्मल’ कहकर आम मतदाताओं की चिंताओं को जानने की कोशिश करने वाले फ्रेंकोइस होलांदे अब ‘एलिसी पैलेस’ की शोभा बढायेंगे, लेकिन राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद समाजवादी फ़्रैन्कोइस होलांदे के समक्ष बतौर यूरोजोन की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और संयुक्त राष्ट्र के परमाणु संपन्न स्थायी सदस्य फ्रांस के नेता के रूप में आम चुनौतियों से परे हटकर कई बड़ी चुनौतियां हैं। करीब सालभर पहले बहुत ही कम लोगों को आशा थी कि 57 वर्षीय होलांदे अपना आसियाना एलिसी महज में ले जा सकेंगे। तब तत्कालीन आईएमएफ प्रमुख डोमनिक स्ट्राउस कानहन को समाजवादी उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मई में वह इस वह औंधे मुंह गिर गये और नसीब ने होलांदे को इस मुकाम पर ला खडा किया । होलांदे ने 57 वर्षीय साराकोजी के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का सपना चकनाचूर करते हुए यह कामयाबी हासिल की है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 01:59 PM
भारत ने बांग्लादेश को दिये 20 करोड़ डालर के रिण को अनुदान माना

ढाका। भारत ने कहा कि वह बांग्लादेश को दी गई एक अरब डालर की रिण सुविधा में से 20 करोड़ डालर की राशि उसे दान स्वरुप देगा और यह कर्ज नहीं होगा। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते पर अमल करने का वादा भी किया और इस तरह नयी दिल्ली में संयुक्त सलाहकार आयोग की होने वाली पहली बैठक से पहले सकारात्मक माहौल तैयार किया। अपनी यात्रा के समापन से पहले यहां संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में कोई भी निर्वाचित सरकार हो, भारत उसके साथ काम करने को तैयार हो और उसका दृष्टिकोण दोस्ताना बना रहेगा। इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना, विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया से भेंट की। उनका यह बयान संयुक्त सलाहकार आयोग की उस बैठक से एक दिन पहले आया है जिसमें जल संसाधन समझौते, सुरक्षा, व्यापार, सीमा पार बिजीी आपूर्ति समेत विविध द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक की सह अध्यक्षता दोनों देशों के विदेश मंत्री करेंगे।
मुखर्जी ने कहा कि आज हसीना के साथ बैठक के दौरान के दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि भारत ने बांग्लादेश को जो एक अरब डालर का ऋण दिया था, उसमें से 20 करोड़ डालर उसने अनुदान मानने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘आज, मैंने 20 करोड़ डालर को अनुदान मानने के भारत सरकार के फैसले से अवगत कराया।’ उन्होंने कहा कि 81 करोड़ डालर लागत की परियोजनाओं की पहचान की गयी है और उनपर काम चल रहा है। पांच अनुबंध पहले ही हो चुके हैं । ऋण की शेष राशि पर एक फीसदी ब्याज होगा। मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछले साल बांग्लादेश यात्रा के दौरान तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर न होने के लिए गठजोड़ वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘हमारे जैसे लोकतंत्र में इस प्रक्रिया में अमूमन देर हो जाती है।’ उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मामले हैं जिन्हें सुलझाना जरूरी है और इस मुद्दे पर सहमति कायम करने के लिए राज्य सरकार को विश्वास में लेने का प्रयास चल रहा है। भारत और बांग्लादेश पिछले साल तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर सके क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरी क्षण में इस समझौते का विरोध किया जो एक ऐतिहासिक समझौता हो सकता था।
पिछले साल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ढाका यात्रा के दौरान हुए भू सीमा समझौते पर भारत के अनुमोदन के बारे में वित्त मंत्री ने संकेत दिया कि इसमें समय लगेगा। जब उनका ध्यान इस ओर खींचा गया कि बांग्लादेश में यह अवधारणा है कि भारत के साथ समझौते तो होते हैं लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि कुछ काम नहीं होता, उन्होंने कहा कि वह इस अवधारणा से इत्तेफाक नहीं रखते। जब उनसे इस अवधारणा के बारे में सवाल किया गया कि बांग्लादेश में जब एक दल :हसीना की अगुवाई वाली आवामी लीग: सत्ता में आता है तो भारत के साथ उसका संबंध अच्छा होता है लेकिन बीएनपी की सरकार के साथ ऐसा नहीं होता, मुखर्जी ने कहा, ‘लोकतंत्र में आखिरकार जनता अपनी सरकार चुनती है। हम बांग्लादेश की जनता, सरकार से दोस्ताना हैं जो जनता द्वारा चुनी हुई है।’ गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 150वीं जयंती के मौके पर होने वाले समारोह में भाग लेने वित्त मंत्री कल शाम यहां दो दिन की यात्रा पर पहुंचे थे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:52 PM
पुतिन आज तीसरी बार संभालेंगे राष्ट्रपति का पदभार

मास्को। तेजी से बदल रहे समाज की चुनौतियों और अपने 12 साल के वर्चस्व के खिलाफ शुरू हुए विरोध के बीच ब्लादिमिर पुतिन आज तीसरी बार राष्ट्रपति पद का कामकाज संभालेंगे। दिमेत्री मेदवेदेव के चार साल तक राष्ट्रपति रहने के कारण क्रेम्लिन से चार साल तक बाहर रहे पुतिन आज एक भव्य समारोह में पदभार ग्रहण करेंगे। लगातार दो बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद तीसरी बार पद संभालने को लेकर बनी संवैधानिक बाध्यता के कारण मेदवेदेव वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए थे। वर्ष 2000 में बोरिस येल्तसिन के त्यागपत्र के बाद पुतिन ने रूसी राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था। लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी पुतिन ही एक तरह से देश के राष्ट्रपति का कामकाज देख रहे थे। विश्लेषकों का कहना है कि उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों और इंटरनेट पर चल रहे अभियान के कारण उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मास्को में कल पुलिस ने पुतिन विरोधी रैली कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। विरोध आंदोलन के तीन महत्वपूर्ण नेताओं सहित 400 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुतिन (59) को आज दोपहर बाद शपथ दिलाई जाएगी और उस समय मेदवेदेव उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय की पारंपरिक स्वर्ण निर्मित वह चेन सौंपेंगे, जिसमें बाज के दो सिरों वाला निशान बना है। संविधान पर हाथ रखकर पुतिन राष्ट्रपति के दायित्व के निर्वहन की शपथ लेंगे।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:53 PM
गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं रोमनी: ओबामा अभियान

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुने जाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से कल शुरू हुए चुनावी अभियान में उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी मिट रोमनी पर चीन के असंतुष्ट के मामले में ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयान देने का आरोप लगाया। ओबामा के अभियान के वरिष्ठ नीतिकार डेविड एक्सलरॉड ने एबीसी समाचार को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इतना गिर चुके हैं कि वे अधूरी जानकारी के आधार पर ऐसे वक्त बयानबाजी करते हैं, जब राष्ट्रपति और प्रशासन एक बेहद नाजुक और कठिन मसले का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’ डेविड ने ये बातें उस सवाल के जवाब में कहीं जिसमें उनसे चीन के असंतुष्ट चेन गुवानचेंग के मामले में रोमनी की ओर से की गई ओबामा प्रशासन की निंदा के बारे में पूछा गया था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:53 PM
रोमनी के अभियान का समर्थन करेंगे गिंगरिच

वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष नेविट गिंगरिच ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी बराक ओबामा की अपेक्षा अधिक कंजरवेटिव हैं और वह रोमनी का समर्थन करते हैं। रविवार को आयोजित होने वाले सीबीएस समाचार के एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान गिंगरिच ने कहा कि वह रोमनी और उनके अभियान का समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से नाम वापस लेने से पहले कुछ महीनों के दौरान रोमनी और गिंगरिच के बीच काफी तनाव रहा।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:53 PM
टिंबकटू में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त मकबरा जलाया गया

बमाको। उत्तरी माली के एक इस्लामी समूह के नए सदस्य ने टिंबकटू स्थित एक ऐसे संत के मकबरे को जला दिया है जिसे यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्राप्त था। अंसार डाइन नाम के इस समूह के प्रवक्ता सैंडा ओल्ड बोउमामा ने आज एपी को इस बात की जानकारी दी। यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार सीदी मुहम्मद बेन अमर नाम के संत के इस मकबरे को टिंबकटू में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल का दर्जा हासिल था।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:53 PM
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमले, नौ सैनिक मारे गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में सुरक्षाबलों के एक काफिले पर आतंकवादियों के हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में नौ सैनिक और तालिबान समर्थक तीन लड़ाके मारे गए । उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में मुख्य शहर मिरानशाह के समीप आतंकवादियों ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के काफिले पर रॉकेट दागा जिसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया। यह संघर्ष करीब दो घंटे तक चला। इस क्षेत्र में मौजूद पत्रकारों ने कहा कि जंगी हेलीकॉप्टरों ने आतंकवादियों पर गोले बरसाए। सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सघर्ष में उसके नौ सैनिक मारे गए। मिरानशाह से प्राप्त रिपोर्टोंं में कहा गया है कि कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के बयान के अनुसार सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में विद्रोहियों में काफी लोग हताहत हुए। घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर से से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में एक अस्पताल ले जाया गया।
सेना ने अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से मिरानशाह में आतंकवादी सुरक्षाबलों की एक चौकी पर गोलीबारी कर रहे थे। बयान में कहा गया है, काफिले की आवाजाही के दौरान आतंकवादियों ने चौकी पर हमला किया और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। भीषण संघर्ष में उस परिसर को ध्वस्त कर दिया गया जहां से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे और उनमें काफी लोग हताहत हुए। मरने वाले आतंकवादियों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है। इसी क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में 10 आतंकवादियों के मारे जाने के अगले ही दिन यह संघर्ष हुआ। आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन पर गोला दागे जाने से तीन आतंकवादी मारे गए। जफर टाउन इलाके में एक मस्जिद में दूसरा गोला गिने से करीब 20 लोग घायल हो गए। मस्जिद से लाउडस्पीकर से लोगों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने करने का आग्रह किया गया। इलाके के मुख्य अस्तपाल में आपात की घोषणा कर दी गयी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस संघर्ष में कौन सा आतंकवादी गुट शामिल था। हाफिज गुल बहादुर की अगुवाई वाला मुख्य तालिबान गुट का सरकार के साथ संघर्षविराम चल रहा है।

Dark Saint Alaick
07-05-2012, 02:54 PM
मोदी ने बिहार मूल के लोगों को लुभाने का प्रयास किया

सूरत। गुजरात में बस गये बिहार मूल के लोगों को लुभाने का प्रयास करते हुए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल कहा कि बिहार की छवि और वैभव ‘बहाल’ होना चाहिये। मोदी ने गुजरात में अपने बसने के सताब्दी समारोह के अवसर पर यहां बिहारी मूल के लोगों द्वारा आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, देश के विकास में राज्य के योगदान के वाबजूद बिहार की छवि बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य ने गौतम बुद्ध, महावीर, अशोक द ग्रेट जैसे महान पुरूष दिये हैं और राज्य से अब बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारी आ रहे हैं। मोदी ने कहा, जरूरत है इसकी (बिहार की) छवि बदलने तथा वैभव (बिहार के) को फिर से बहाल करने की। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे भी समारोह में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि गुजरात ने उनके राज्य के लोगों को स्वीकार किया है और आगे बढ़ाया है, जबकि कुछ राज्यों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा, गुजरात ने हमें हमारे राज्य को विकास के नये स्तर तक जाने की ताकत दी है।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:13 AM
फ़्रांस में दो दशक बाद 'वामपंथी' राष्ट्रपति
फ्रांस को नया नेता मिलने से यूरोप को मिली नई दिशा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16219&stc=1&d=1336421583

पेरिस। फ्रांस की जनता ने सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने की जबर्दस्त वकालत करने वाले वामपंथी नेता फ्रैन्कोइस होल्लांद को हाथों में देश की बागडोर सौंपी है। राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सारकोजी को शिकस्त देने वाले होल्लांद कहते रहे हैं कि सरकार को समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा करनी चाहिए। सौम्य स्वभाव के होल्लांद को विरासत में कर्ज में डूबा हुआ देश मिला है और उनके समक्ष यह सवाल है कि अप्रवासियों को साथ लेते हुए वह किस प्रकार से राष्ट्रीय पहचान का संरक्षण कर पाएंगे। बाजार नए राष्ट्रपति के प्रारंभिक पहल पर करीबी नजर रखेगा। होल्लांद ने अपने आप को पूरे यूरोप में बदलाव के वाहक के रूप में पेश किया था। पेरिस में पैलेस दी ला वैस्तिले में अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजधानियों में लोग हमें धन्यवाद दे रहे हैं, उम्मीद कर रहे हैं, हमारी ओर देख रहे हैं। फ्रैन्कोइस होल्लांद ने लोगों से कहा कि आप एक आंदोलन है जो पूरे यूरोप में है और शायद पूरी दुनिया में। पार्टी कार्यकर्ता सभी तरह के झंडे लिए हुए फ्रांस की क्रांति के स्थल पर एकत्र हुए। वामपंथी कार्यकर्ता लम्बे अर्से बाद अपने नेता के राष्ट्रपति बनने से काफी उत्साहित थे। इससे पहले, समाजवादी फ्रांक्वा मितरां 1981 से 1995 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे। होल्लांद ने अमेरिका के करीबी माने वाले निकोलस सरकोजी को कम अंतर से पराजित किया। सरकोजी के नेतृत्व में फ्रांस को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा और उनकी नीति एवं व्यक्तित्व को भी काफी संख्या में मतदाता स्वीकार नहीं कर पाए। सारकोजी का कार्यकाल 16 मई को समाप्त हो रहा है। सरकोजी यूरोप में खर्चों में कटौती अभियान के कारण मतदाताओं की नाराजगी के शिकार बने हैं।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:14 AM
होल्लांद की जीत से नाटो की अफगानिस्तान युद्ध योजना प्रभावित

ब्रूसेल्स। अफगानिस्तान से फ्रांस की सेना को जल्द वापस बुलाने का वायदा करने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति फ्रैन्कोइस होल्लांद को अब नाटो सहयोगियों को इस बात के लिए आश्वस्त करना होगा कि उनकी योजना से युद्ध की रणनीति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। होल्लांद ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनावी अभियान में वायदा किया था कि इस वर्ष अफगानिस्तान से 3,300 फ्रांसिसी सैनिकों को वापस बुलाने का काम शुरू कर देंगे और वह अफगानिस्तान की सुरक्षा 2014 तक वहां के सुरक्षाकर्मियों को सौंपने की नाटो की योजना से दो वर्ष पहले अपने देश की लड़ाकू भूमिका समाप्त करना चाहते हैं। होल्लांद ने पिछले सप्ताह कहा था, मैं समझता हूं कि हमारे सैनिकों के लिए कोई खतरा मोल नहीं लेते हुए यह सही होगा कि हम 2012 के अंत तक अपनी सेना को वापस बुला लें। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद समाजवादी नेता शिकागो में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में 20-21 मई को आयोजित समारोह में नाटो देशों के नेताओं को यह संदेश देंगे। नाटो सैन्य अधिकारियों ने कहा कि होल्लांद के हाथों राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की पराजय की स्थिति से निपटने के लिए गठबंधन ने योजना बनाई है। बहरहाल, एक राजनयिक ने कहा कि फ्रांस के नए नेता के रुख का गठबंधन के मुख्यालय में गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया गया। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा कि अगर फ्रांस के सैनिक इस वर्ष के अंत तक वापस लौट जाते हैं, तो हम चिंतित होंगे, लेकिन हम इस निर्णय का सम्मान करेंगे।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:18 AM
फ्रांस के नए समाजवादी नेता के लिए बास्तिली मेगा पार्टी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16220&stc=1&d=1336421863

पेरिस। फ्रांस में करीब दो दशक बाद पहले समाजवादी राष्ट्रपति के निर्वाचित होने का जश्न मनाने के लिए उत्साहित वाम समर्थक पेरिस में फ्रांस की क्रांति का प्रतीक माने जाने वाले चौक ‘बास्तिली’ पर एकत्रित हो गए। राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित फ्रैन्कोइस होल्लांद के भाषण के इंतजार के लिए पूर्वी प्लाजा में एकत्र हजारों लोग खुशी से चिल्ला रहे थे ‘सरको ... अब बस।’ समीप ही बने मंच पर लगाए गए विशाल स्क्रीन पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति होल्लांद का चेहरा जैसे ही नजर आया, शैम्पेन की बोतलें खुल गईं और लोग झूम उठे। इसी मंच पर होल्लांद को उनके गृह नगर तुले से विमान द्वारा आकर करीब आधी रात को भाषण देना था। लोगों ने जैसे ही सुना कि दक्षिणपंथी निकोलस सरकोजी राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए हैं, वह खुशी से नारे लगाने लगे, ‘अब हमारी बारी है, हम जीत गए, हम जीत गए।’ आलोचकों का आरोप है कि सरकोजी फ्रांस को विभाजित करना चाहते थे। भीड़ में मौजूद कई लोगों को 1981 की याद आ गई जब समाजवादी प्रत्याशी फ्रैन्कोइस मित्तरां ने रूढ़िवादी राष्ट्रपति वेलेरी गिस्कार्द दे इस्ताइंग को हरा कर बास्तिली चौक पर भाषण दिया था।
27 वर्षीय शिक्षक जूलिया आफ्रे ने कहा कि मैं सचमुच जो जानती हूं, वह सही है। मुझे पता है कि कोई मूलभूत बदलाव नहीं होगा, लेकिन अब अधिक सहिष्णुता, अधिक मानवता का माहौल, कलंकमुक्त तथा अधिक शांतिपूर्ण समाज हमें मिलेगा। आफ्रे खुशी से फूली नहीं समा रही थी। वहां मौजूद सभी लोगों को अपने देश के नए प्रमुख का बेसब्री से इंतजार था। बास्तिली चौक पर पूरी तरह पार्टी का माहौल था। संगीत की धुन बज रही थी और समूह भी जगह-जगह थिरक रहे थे। कई लोगों के हाथों में कम्युनिस्ट पार्टी के ध्वज थे या बीयर थी। कई युवाओं ने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर लगे स्टीकर्स में लिखा था ‘बहुत हो चुका, तुम मूर्ख हो।’ यह चर्चित टिप्पणी सरकोजी का संदर्भ देती है, क्योंकि एक बार यह टिप्पणी सरकोजी ने उस व्यक्ति पर की थी, जिसने उनसे हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। बालों में फूल सजाए कैथरीन कोकैन नामक एक महिला ने कहा कि वह बास्तिली के इन पलों को हमेशा अपनी यादों में संजोए रहना चाहती है। 47 वर्षीय इस महिला ने कहा कि वह चला गया। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। फ्रैन्कोइस से मुझे ढेरों उम्मीदें हैं। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, तो वह बेहतर साबित होंगे, अन्यथा अगली बार उनका जीतना अकल्पनीय हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:19 AM
ओबामा ने होल्लांद को उनकी जीत पर बधाई दी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के नए राष्ट्रपति को उनकी जीत पर बधाई दी और उनके साथ विभिन्न मसलों पर साथ काम करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति ओबामा ने फ्रैन्कोइस होल्लांद और उनकी सरकार के साथ अर्थव्यवस्था और सुरक्षा जैसे मसलों पर साथ काम करने की इच्छा जताई है। कार्ने के अनुसार ओबामा ने कहा कि वह केंप डेविड में होने वाली जी 8 बैठक में और शिकागो में नाटो बैठक में फ्रैन्कोइस होल्लांद का स्वागत करेंगे और इससे पहले व्हाइट हाउस में मुलाकात का भी प्रस्ताव रखा। ओबामा और होल्लांद ने अमेरिका और फ्रांस के लोगों के अहम और स्थाई रिश्तों को भी दोहराया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:21 AM
एंजेला मर्केल ने होल्लांद को दी शुभकामनाएं

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले फ्रैन्कोइस होल्लांद को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बर्लिन आने का न्यौता दिया है। जर्मनी के विदेश मंत्री ने भी यूरोप की आर्थिक वृद्धि में मजबूती लाने के लिए फ्रांस के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। पहले निकोलस सरकोजी की जीत के लिए आह्वान करने वाली मर्केल ने होल्लांद को फोन पर बधाई दी और दोनों नेताओं ने फ्रांस-जर्मनी के रिश्तों पर बातचीत की। मर्केल के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि चांसलर ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति फ्रैन्कोइस होल्लांद को औपचारिक शपथ के बाद जल्द बर्लिन आने को न्यौता दिया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:24 AM
कैमरन ने दी टेलीफोन पर बधाई

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने फ्रांस के नए राष्ट्रपति फ्रैन्कोइस होल्लांद को टेलीफोन पर बधाई दी और फ्रांस-ब्रिटेन सम्बंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए समाजवादी नेता के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की। कैमरन के कार्यालय से एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने होल्लांद को शाम को फोन किया और उनकी जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने साथ काम करने और दोनों राष्ट्रों के बीच सम्बंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए वार्ता की।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:26 AM
लातिन अमेरिकी देशों ने फ्रैन्कोइस होल्लांद को दी बधाई

ब्राजिलिया। आर्थिक रूप से शक्तिशाली ब्राजील के नेतृत्व में लातिन अमेरिकी देशों ने फ्रांस के नए राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित फ्रैन्कोइस होल्लांद को बधाई दी। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने राष्ट्रपति के अधिकारिक ब्लॉग पर एक बयान जारी कर कहा कि मैं उन्हें अपनी उल्लासपूर्ण बधाई प्रेषित करना चाहती हूं। उन्होंने कहा है कि फ्रांस और ब्राजील महत्वाकांक्षी द्विपक्षीय परियोजनाओं द्वारा जुड़े हैं...मैं आश्वास्त हूं कि यह सहयोग आगामी वर्षों में भी जारी रहेगा । दूसरे दौर के चुनाव में फ्रैन्कोइस होल्लांद 51 प्रतिशत से अधिक मतों से निर्वाचित हुए हैं और उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को पराजित किया है। दिसंबर में ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना ब्राजील फ्रांस के साथ अरबों अमेरिकी डॉलर के 38 लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा करने वाला है। हालांकि विमानों की खरीद के इस सौदे की दौड़ में अमेरिका और स्वीडन के विमान भी मौजूद हैं। ब्राजील सरकार के अधिकारियों ने इस बात का संकेत दिया था कि फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव और पिछले महीने वाशिंगटन यात्रा के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति विमानों की खरीद के इस सौदे को अंतिम रूप देंगे।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:39 AM
निकोलस सरकोजी ने मानी हार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16221&stc=1&d=1336423138

पेरिस। फ्रांस के निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने संपन्न चुनाव में अपनी हार स्वीकारते हुए इस पद की होड़ में सबसे आगे चल रहे सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रैन्कोइस होल्लांद को शुभकामनाएं दी। चुनाव सम्बंधी संस्थाओं के अनुसार होल्लांद को चुनाव के दूसरे दौर में 52 प्रतिशत और निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 48 प्रतिशत मत मिले। इन अनुमानों के सामने आने के बाद सरकोजी ने हार स्वीकार ली। सरकोजी ने कहा कि मैंने होल्लांद से फोन पर बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अपने समर्थकों से उन्होंने कहा कि वह हार की जिम्मेदारी खुद लेते हैं और शीर्ष नेता होने के नाते यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। होल्लांद की जीत के साथ ही फ्रांस में पिछले 17 वर्ष से चले आ रहे दक्षिणपंथी शासन का समापन हो जाएगा। साथ ही सरकोजी यूरोप के 11वें शासक बन गए हैं, जिन्हें हाल के वित्तीय संकट के कारण पदच्युत होना पड़ा है। सरकोजी के पिछले शासनकाल में बेरोजगारी दर बढ़ने के कारण उनकी लोकप्रियता पहले ही घट गई थी।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:39 AM
अमेरिका हमले के पांचों आरोपियों ने जताया शांतिपूर्ण विरोध

क्यूबा। अमेरिका में 11 सितंबर को किए गए हमले के पांच आरोपियों के वकीलों ने कहा है कि उनके मुविक्कलों ने प्रताड़ना और अमानवीय सलूक के खिलाफ गुआंतानामो में चल रहे एक मुकदमे में ‘शांतिपूर्ण विरोध’ का रास्ता चुना है। अपना जुर्म स्वीकार कर चुके मुख्य षड्यंत्रकारी खालिद शेख मोहम्मद और उसके चार कथित सहषड्यंत्रकारियों ने शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान अपना पक्ष ही नहीं रखा। कुल 13 घंटे तक चली यह सुनवाई क्यूबा के गुआंतानामो बे स्थित एक अमेरिकी नौसैन्य शिविर में हुई। पांचों आरोपियों ने सवालों के जवाब देने से लगातार इंकार किया। दो आरोपी सुनवाई के दौरान ही खड़े हो गए और नमाज पढ़ने लगे। पाकिस्तानी नागरिक अली अब्द अल अजीज अली के वकील जेम्स कोनेल ने कहा कि आरोपियों ने व्यवस्था को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने चुप रह कर सैन्य आयोगों की वैधता को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को वर्षों तक प्रताड़ना और अमानवीय सलूक बर्दाश्त करना पड़ा है जिनके दूरगामी असर होंगे। निश्चित रूप से यह सैन्य आयोग न्यायाधिकरण के सभी पहलू को प्रभावित करेगा। कुवैत में जन्मे पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद को वर्ष 2003 में पाकिस्तान में पकड़ा गया था। उसके बाद उसे सीआईए की एक खुफिया जेल में तीन साल तक रखा गया जहां उसे 183 बार पानी में एक तख्ते पर खड़ा रखा गया। वर्ष 2006 में उसे गुआंतानामो भेज दिया गया। उसे लगातार सात दिन से अधिक समय तक सोने भी नहीं दिया गया। उसके सहषड्यंत्रकारियों को भी इसी तरह पूछताछ की कठोर तकनीकों का सामना करना पड़ा। 47 वर्षीय मोहम्मद पर अलकायदा उग्रवादियों के आतंकी हमलों में भूमिका का आरोप है। इन हमलों में उग्रवादियों ने अपहृत विमानों से न्यूयार्क, वाशिंगटन और शैंक्सविले तथा पेन्सिलवानिया को निशाना बनाया जिससे 2,976 लोगों की मौत हो गई। उसे उसके भतीजे अम्मार अल बलूची, मुस्तफा अल हवासावी (सऊदी अरब), यमन के नागरिक रामजी बिनालशिब और वालिद बिन अताश के साथ साथ औपचारिक रूप से दोषी ठहराया गया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:43 AM
सिंगापुर के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16222&stc=1&d=1336423364

सिंगापुर। सिंगापुर के विदेश मंत्री के षणमुगम चार दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं। भारत के साथ द्विपक्षीय सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने तथा सहयोग के लिए नए क्षेत्रों की पहचान के मकसद से विदेश मंत्री दक्षिण एशियाई देश की यात्रा पर जा रहे हैं। यात्रा के दौरान षणमुगम भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के साथ सिंगापुर तथा भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए संयुक्त मंत्री स्तरीय समिति (जेसीएम) की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद यह षणमुगम की पहली भारत यात्रा है। षणमुगम नई दिल्ली पहुंचेंगे और 10 मई तक वहां रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह जेसीएम समेत कई उच्च स्तरीय बैठकों में शरीक होंगे। बयान के अनुसार कानून मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे षणमुगम उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मिलेंगे। इसके अलावा, वह कानून तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, लोकसभा तथा राज्यसभा सदस्यों के अलावा उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। भारत यात्रा के दौरान षणमुगम गुवाहाटी (असम) तथा अहमदाबाद (असम) जाएंगे जहां वह दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों तरुण गोगोई तथा नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाना तथा सहयोग के लिए नए क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना है।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:43 AM
काहिरा के हिंसाग्रस्त जिले में तीसरी रात भी जारी रहा कर्फ्यू

काहिरा। प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के बाद मिस्र के सशस्त्र बलों की सुप्रीम काउंसिल ने लगातार तीसरी रात उस जिले में कर्फ्यू लगाए रखा जहां रक्षा मंत्रालय स्थित है । राजधानी के अब्बासिया जिले में शुक्रवार को हुई झड़प के बाद सेना ने 300 लोगों को नजरबंद कर लिया। राजधानी के इस जिले में रक्षा मंत्रालय स्थित है। इस झड़प में दो व्यक्ति मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए थे, मारे गए लोगों में एक सैनिक भी शामिल है। कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह 4.00 बजे तक प्रभावी रहा। राष्ट्रपति पद के संभावित इस्लामी उम्मीदवार हजेम सलाह अबू इस्माइल को अयोग्य ठहराए जाने के बाद यहां विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। इस्माइल के समर्थकों ने शुक्रवार को एक विशाल मार्च निकाला और फिर मंत्रालय की इमारत पर कब्जा कर लिया। अबू इस्माइल ने हिंसा, उसमें लोगों के घायल होने या उनकी मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों से सैन्य शासन को समाप्त करने के लिए एक बार फिर से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:44 AM
अमेरिकी पोंजी योजना में पकड़े गए एक दंपति

टोनोपा। पोंजी योजना चलाने के मामले में बरसों से कानून की गिरफ्त से बच रहे एक दंपति को फीनिक्स से 50 किलोमीटर पश्चिम में टोनोपा में पकड़ा गया। यह बात अमेरिकी मार्शल सेवा ने कही। इलियोनिस के नेल्सन ग्रांड हैलाहान और उनकी पत्नी जेनेट हैलाहान को को शनिवार को टोनोपा में पकड़ा गया। दोनों अलग-अलग रह रहे थे ओर उन्हें अलग-अलग घरों से पकड़ा गया। एजेंसी ने कहा कि पिछली रात ‘अमेरिका के मोस्ट वांटेड’ कार्यक्रम में उनका जिक्र होने के बाद उनके बारे में सूचना मिली। मार्शल सेवा के मुताबिक हैलाहान दंपति ने बड़े मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाया। उन्होंने अपने टैनिंग सलून की हिस्सेदारी बेचने के बहाने से भी लोगों धोखा दिया। इस सलून को उन्होंने बिना निवेशकों को बताए बेच दिया। वे दरअसल एक पोंजी योजना चला रहे थे और अपने पुराने निवेशकों को नए निवेशकों से मिले धन से भुगतान कर रहे थे। इन निवेशकों से मिले पैसे का उपयोग उन्होंने याच, मंहगी गाड़ियां, डिजाइनर कपड़े और जेवररात खरीदने में किया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:44 AM
राजग शासनकाल में भी खरीदा गया टाट्रा ट्रक : सरकार

नई दिल्ली। टाट्रा ट्रक की खरीद में घोटाले को प्रश्रय देने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि टाट्रा ट्रक की खरीद 1973 में शुरू की गई जो 2001 से 2003 में भी जारी रही। 2001 से 2003 में केंद्र में भाजपा नीत राजग का शासन था। लोकसभा में राकेश सिंह के प्रश्न के उत्तर में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि सेना की गुणवत्ता, जरूरतों सम्बंधी मापदंडों में बदलाव के बाद कोई नया टाट्रा ट्रक नहीं खरीदा गया। उन्होंने कहा कि 1973 में चेकोस्लोवाकिया से टाट्रा ट्रक की खरीद शुरू हुई। इसके बाद यह देश चेक और स्लोवाक दो देश में टूट गया। 1997 में उस समय की सरकार ने इन देशों से सम्पर्क करने का निर्णय किया। एंटनी ने कहा कि 2003 में टाट्रा के बारे में एक और अनुबंध किया गया और उसके बाद 2012 तक यह मामला सामने आने तक ट्रक की खरीद जारी रही। अभी तक 6,500 टाट्रा ट्रक खरीदे गए हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि 2001 से 2003 के बीच तत्कालीन सरकार ने विशेष परिस्थिति एवं आपरेशन पराक्रम का उल्लेख करते हुए 2,900 टाट्रा ट्रकों की खरीद की। मंत्री ने कहा कि वह सदस्य (राकेश सिंह) के 2008 में उन्हें पत्र लिखे जाने की बात पर गलत नहीं ठहरा रहे हैं। सदस्य ने पत्र लिखा था। इसके बाद कदम उठाए गए और सेना की गुणवत्ता जरूरतों सम्बंधी मापदंडो में बदालाव के बाद कोई नया टाट्रा ट्रक नहीं खरीदा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। इसमें छह भारतीय कंपनी और 14 विदेशी कंपनियां जांच के दायरे में हैं। राकेश सिंह ने सरकार पर देश में कम कीमत में गुणवत्तापूर्ण ट्रक उपलब्ध होने के बावजूद अधिक कीमत पर टाट्रा ट्रक खरीदने और इस घोटाले को प्रश्रय देने का आरोप लगाया था।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:45 AM
देश ही नहीं, वर्तमान पत्रकारिता पर भी संकट : जोशी
सूचना प्रौद्योगिकी और बाजारवाद से राष्ट्रीय संकट बढ़ा

वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि देश ही नहीं, वर्तमान में पत्रकारिता पर भी संकट है। इसका असर राष्ट्र की सुरक्षा पर पड़ता है। सूचना प्रौद्योगिकी और बाजारवाद से राष्ट्रीय संकट बढ़ा है। देवर्षि नारद जयन्ती पर विश्व संवाद केन्द्र की ओर से निवेदिता शिक्षा सदन में रविवार शाम आयोजित ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और पत्रकारिता का दायित्व’ विषय संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वाराणसी के सांसद डॉ. जोशी ने कहा कि जब खबर दी नहीं, बेची जाएगी तो संकट बढ़ेगा ही और राष्ट्र की सुरक्षा प्रभावित होगी। सांस्कृतिक मान्यताएं खत्म होंगी तो राष्ट्रीय संकट होगा जो आने वाले संकट का संदेश देते हैं, वे पत्रकार नारदतुल्य आदरणीय हैं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पांचजन्य के संपादक बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि पत्रकारों में समाज सेवा की प्रतिबद्धता होनी चाहिए। देवर्षि नारद की तरह पत्रकार सत्यान्वेशी होना चाहिए। नारद आधुनिक पत्रकारिता के भी प्रेरक हैं। उनके जीवन में जो परम तत्व था, उस पर चिंतन करने से समस्याओं का समाधान होगा। आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि पत्रकारिता समाज के पीछे की आंच है। उन्होंनें राष्ट्रीय आंदोलनों को प्रखर बनाने के लिए सक्रिय होने का पत्रकारों का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर के छह पत्रकारों को नारद सम्मान प्रदान किया गया।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:59 AM
अब खसरे को जड़ से मिटाएगा भारत
भारत में सबसे अधिक 47 प्रतिशत होती हैं मौतें

नई दिल्ली। पोलियो के उन्मूलन के बाद अब बच्चों को होने वाली एक और बीमारी खसरे के उन्मूलन के उद्देश्य से भारत ने मौजूदा वर्ष को नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण वर्ष के तौर पर मनाने का फैसला किया है। आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में खसरे से होने वाली कुल मौतों में सबसे ज्यादा 47 प्रतिशत भारत में होती हैं। इस आंकड़ों को खतरे की घंटी मानते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सहस्राब्दी विकास लक्ष्य के तहत खसरे के उन्मूलन की दिशा में ठोस प्रयास करने का फैसला किया है और इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए इस साल यानि वर्ष 2012 को ‘नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण वर्ष’ घोषित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनोज झालानी ने बताया ‘2010 के बाद से हमने एक अभियान के तहत देश के 21 राज्यों और केन्द्र शासित इलाकों में खसरे का दूसरा टीका देने का अभियान पूरा कर लिया है। शेष 14 राज्यों के 197 जिलों में खसरे का पहला टीका दे दिया गया है और बाकी बचे 158 जिलों में टीका देने जा रहे हैं, जिसके बाद इन जगहों पर दूसरी खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खसरे के उन्मूलन के लिए सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को हम जरूर हासिल करेंगे।
साप्ताहिक चिकित्सा पत्रिका ‘द लांसेट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2008 में डब्ल्यूएचओ के सभी सदस्य देशों ने खसरे से होने वाली मौतों को 2000 के मुकाबले 2010 तक 90 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा था। वर्ष 2010 में खसरे से वैश्विक स्तर पर 139,300 मौतें हुईं, जो 2000 के मुकाबले 74 प्रतिशत कम थीं। 2000 में खसरा से 5,35,300 मौते हुई थी। झालानी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2004-05 के दौरान खसरे का दूसरा टीका देने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन हमारे यहां यह 2010 से शुरू किया गया। इस दौरान किए गए अध्ययन से पता चला कि खसरे की 80 प्रतिशत बीमारी आमतौर पर दस साल से कम उम्र के बच्चों में होती है। उन्होंने बताया कि हम पहला टीका जन्म से छह महीने के बीच और दूसरा पहले टीके के नौ महीने बाद देते हैं। चूंकि यह बीमारी आम तौर पर दस साल की उम्र तक के बच्चों को ही होती है, इसलिए इस उम्र तक के बच्चों को भी खसरे के दो टीके लगाए जा रहे हैं।
‘द लांसेट’ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देश खसरा से होने वाली मौतों को कम करने के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे हैं। इसकी मुख्य वजह भारत में टीकाकरण को लेकर भारी सुस्ती और अफ्रीका में फैली महामारी की स्थिति है। वर्ष 2010 में वैश्विक स्तर पर खसरा से हुई मौतों में 47 फीसदी भारत में हुई और अफ्रीकी देशों में यह आंकड़ा 36 फीसदी रहा। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लाइफ साइंस के प्रोफेसर पी.सी. रथ ने बताया कि पूरे देश में खसरे का टीका नहीं लग पाने और रहन-सहन का स्तर अच्छा नहीं होने के कारण अब तक इस बीमारी का उन्मूलन नहीं हो पाया। जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर बी. बी. मित्तल ने बताया कि खसरा एक संक्रामक बीमारी है और सरकार अगर इस बीमारी पर काबू पाना चाहती है तो उसे सबसे पहले जागरूकता फैलानी होगी, क्योंकि लोगों को इस बीमारी के बारे में अपेक्षित और पर्याप्त जानकारी नहीं है।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 01:59 AM
माकपा ने की मांग, टैगोर की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए

नई दिल्ली। माकपा ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन आठ मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। राज्यसभा में सोमवार को माकपा के श्यामल चक्रवर्ती ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरा देश गुरुदेव टैगोर के जन्मदिन की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है। टैगोर अपने सांप्रदायिकता विरोधी, मानवतावादी और विश्व बंधुत्व के विचारों के कारण दुनिया भर में विख्यात हैं। उन्होंने दो देशों के राष्ट्रगान लिखे हैं। चक्रवर्ती ने कहा कि टैगोर को उनकी असाधारण काव्य प्रतिभा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। देश को दिए गए उनके असाधारण योगदान को देखते हुए टैगोर के जन्मदिन आठ मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के कोलकाता दौरे का जैसे ही उल्लेख शुरू किया, तृणमूल सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया। हंगामे के कारण कुछ भी सुनाई दिया। पीठासीन अध्यक्ष पी. जे. कुरियन ने चक्रवर्ती से कहा कि वह केवल उसी विषय को उठाएं जिसे उठाने की उन्हें सभापति ने अनुमति दी है।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 02:00 AM
शिवसेना ने की दादा साहेब फाल्के को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली। शिवसेना ने भारतीय फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय फिल्मों के पुरोधा दादा साहेब फाल्के को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की। शिवसेना के संजय राउत ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि हिंदी फिल्मों के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान भारतीय फिल्मों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है और उनके सपनों में रंग भरने का काम भी किया है। दादा साहेब फाल्के ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने ‘राजा हरिश्चंद्र’ फिल्म के माध्यम से फिल्म उद्योग की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के ने इसके बाद कई फिल्में बना कर भारतीय सिनेमा का मार्ग प्रशस्त किया। दादा साहेब का इतना महान योगदान होने के बावजूद देश में उनका पर्याप्त सम्मान नहीं किया गया और उनकी लगभग अनदेखी की गई। राउत ने कहा कि हिंदी फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्हें भारत रत्न देकर उनका सही मायनों में सम्मान किया जाना चाहिए। सरकार को भारतीय फिल्मों के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 02:00 AM
नीतीश, मोदी, राबड़ी सहित 11 ने शपथ ली

पटना। बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित 11 ने विधानमंडल के उच्च सदन के सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ ली। विधानपरिषद के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उप सभापति सलीम परवेज ने 11 नव निर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राजद की राबड़ी देवी समेत जदयू के नरेंद्र सिंह, भीम सिंह, उपेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह, भाजपा के मंगल पांडेय, लालबाबू प्रसाद और सत्येंद्र कुशवाहा ने शपथ ली। बीते 19 अप्रेल को 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। नरेंद्र सिंह और भीम सिंह नीतीश सरकार में मंत्री हैं। भाजपा ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को छोड़कर तीन नए लोगों को विधान पार्षद बनाया है। आपसी तालमेल के तहत राजग के घटक जदयू को छह और भाजपा को चार सीटें मिली थी।

Dark Saint Alaick
08-05-2012, 02:00 AM
सीएमओ आर्य हत्याकांड : लखनऊ के पूर्व सीएमओ गिरफ्तार

लखनऊ। सीबीआई ने लखनऊ के पूर्व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ए. के. शुक्ला को उनके पूर्ववर्ती विनोद के. आर्य की अक्टूबर 2010 में हुई हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्ला को यहां रविवार रात आर्य की हत्या की आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के मुताबिक, हत्या के पीछे कथित वजह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में धन की अनियमितता के खुलासे का डर था। ऐसे संकेत सामने आ रहे थे कि शुक्ला एक अन्य सीएमओ बी. पी. सिंह की हत्या में भी कथित तौर पर शामिल हो सकते हैं। एजेंसी ने दावा किया कि सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वाई. एस. सचान भी आर्य की हत्या की साजिश में कथित तौर पर शामिल थे। सचान की जेल के भीतर हुई हत्या से काफी सनसनी मची थी। शुक्ला को पिछले साल सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले के सिलिसिले में गिरफ्तार किया था, लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी। अदालत ने 27 जुलाई को सीबीआई को दो सीएमओ की हत्या और एनआरएचएम के क्रियान्वयन में अनियमितता की जांच करने का निर्देश दिया था।