PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 [44] 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:22 PM
मुगल वंशज ने बिजली कंपनी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्वविख्यात स्मारक ताजमहल में विद्युत आपूर्ति में बाधा को लेकर मुगल वंशज प्रिंस याकूब हबीबउद्दीन तूसी ने बिजली कंपनी टोरंट पावर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुगल सम्राट शाहजहां के उर्स में भाग लेने आये प्रिंस तूसी ने आज यहां यूनीवार्ता से कहा कि ताजमहल में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के लिए उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट आदेश हैं। इसके बावजूद टोरंट पावर कम्पनी ताजमहल में विद्युत आपूर्ति के साथ खिलवाड कर रही है। यह उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना होने के साथ ही जनहित के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि आगरा में ताज के दीदार के लिये पूरे विश्व से पर्यटक आते हैं। कल उर्स के दौरान मकबरे में अमन-चैन की दुआएं मांगते समय विद्युत आपूर्ति मे कई बार बाधा उत्पन्न हुई। आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने शाहजहां- मुमताज की मुख्य कब्र के दरवाजे खोलकर लैंप एवं मोमबत्तीकी रोशनी में दमघोंटू माहौल में गुस्ल की रस्म अदा की। हुआ यूं कि कल बगदाद से आये अपने मित्र हाजी हासिम जिलानी और अन्य अकीदतमंदो के साथ प्रिंस तूसी गुस्ल की रस्म अदा करने शाहजहां और बेगम मुमताज की मजार पर पहुंचे थे। इसी दौरान मकबरे में अंधेरा छा गया और असली कब्र पर मौजूद लोगों के दम घुटने लगे। यह बात प्रिंस तूसी को नागवार गुजरी और उन्होंने टोरंट कम्पनी पर जमकर गुस्सा उतारा। प्रिंस तूसी ने कहा कि विश्व के कोने कोने से पर्यटक मुगल बादशाह के उर्स में शामिल होने आते हैं क्योंकि वर्ष में केवल तीन दिन ही असली कब्रों के दीदार हो पाते हैं । शेष दिनों में लोग केवल मजार की प्रतिकृति का ही दर्शन कर पाते हैें। उन्होनें कहा कि इस भीषण गर्मी में सैकडो पर्यटक उर्स में विद्युत आपूर्ति के व्यवधान से परेशान और मायूस हो रहे हैं।विद्युत संकट के चलते ताजमहल की सुरक्षा में परिसर तथा बाहर लगे कैमरे भी बेकार पडे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि आगरा में विद्युत वितरण का जिम्मा संभाल रही टोरंट पावर कम्पनी की विद्युत व्यवस्था पूरे शहर में चरमरा गयी हþै। अुंधाधुंध विद्युत की अघोषित कटौती से लोग तंग आ चुके हैं। मरम्मत एवं सुधार के नाम पर बिजली आये दिन बंद रखी जाती है। एक सवाल के जवाब में प्रिंस तूसी ने कहा कि वह वर्ष 2002 से केन्द्र सरकार से मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर को 'भारत रत्न' देने की मांग करते आ रहे हैं। इससे संबंधित फाइल गृह मंत्रालय में लम्बित है। उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता आन्दोलन में बहादुरशाह जफर का महती योगदान है फिर भी केन्द्र सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है।

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 04:22 PM
साइना ने लगातार तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता

नई दिल्ली। ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जकार्ता में आज खिताबी मुकाबले में चीन की शुएरुई ली को हराकर लगातार तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता लिया। पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाली पांचवीं वरीय गत चैम्पियन साइना ने ली को एक घंटे और चार मिनट में 13.21, 22.20, 21.19 से हराकर साल का अपना तीसरा खिताब जीता। दुनिया की इस पांचवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा कि यह काफी कड़ा मुकाबला था और मुझे यहां के दर्शक पसंद हैं। यहां आकर खेलना काफी अच्छा लगता है। मैं यहां जब भी कोर्ट पर उतरती हूं, तो चैम्पियन जैसा महसूस करती हूं। साइना को हालांकि चीन की अपनी उस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जूझना पड़ा, जिनके खिलाफ पिछले पांचों में उन्होंने सिर्फ एक जीत दर्ज की थी और वह भी 2010 में। साइना की शुरूआत धीमी रही और उन्होंने लगातार चार अंक गंवा दिए। दोनों खिलाड़ियों ने दमदार स्मैश जमाए, जबकि बेसलाइन रैली में भी दोनों खेल लगभग बराबरी का रहा। ली ने हालांकि पहले सेट में नेट पर अपने शानदार खेल से साइना को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। ली ने जल्द ही 11.6 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम अपने नाम करते हुए 1.0 की बढ़त बना ली। चीन की खिलाड़ी ने 15 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया और इस दौरान साइना के आठ स्मैश विनर के मुकाबले 15 स्मैश विनर लगाए।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:17 PM
जी 20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मैक्सिको पहुंचे

लॉस कैबोस। महत्वपूर्ण जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ‘गहरे संकट’ में है और उम्मीद है कि विकसित एवं विकासशील देशों के एकजुट होने से दुनिया को इस संकट से निकालने की खातिर रचनात्मक प्रस्ताव मिलेंगे। प्रधानमंत्री फैं्रकफुर्त से 13 घंटे के हवाई सफर के बाद सातवें जी 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। सैन जोस हवाईअड्डे पर उन्होंने कहा कि दुनिया गहरे संकट में है और मुझे उम्मीद है कि जी20 इस संकट से दुनिया को निकालने के लिए रचनात्मक प्रस्ताव देगा। इसके बाद वह करीब 30 किमी दूर मैक्सिको के इस तटीय शहर की ओर रवाना हो गए। भारत सहित कई देशों को प्रभावित करने की आशंका जगाती लगातार चरमरा रही वैश्विक अर्थव्यवस्था और यूरोजोन संकट की पृष्ठभूमि में दो दिवसीय जी 20 सम्मेलन होने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए जी 20 को एक प्रमुख समूह बताते हुए सिंह ने कहा कि वह इस मित्र देश मैक्सिको में आ कर बहुत प्रसन्न हैं। जी 20 समूह का पहला एवं उद्घाटन सत्र वर्ष 2008 में वाशिंगटन में हुआ था और तब से अब तक संपन्न हो चुके पूर्व के सभी छह जी 20 सम्मेलनों में सिंह ने भाग लिया है। पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर प्रधानमंत्री से बातचीत में कहा था कि वह जी 20 सम्मेलन में सिंह से मिलने के लिए उत्सुक हैं और यूरोजोन के संकट के हल की खातिर एक समन्वित प्रतिक्रिया एवं वार्ता सत्रों के सफलतापूर्वक समापन के लिए काम करना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:17 PM
दुष्कर्म मामले में फ्रांस का हस्तक्षेप से इन्कार

बेंगलूरु। फ्रांस ने वाणिज्यिक दूतावास के एक अधिकारी के दुष्कर्म मामले में शामिल होने के मामले में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है। फ्रांस ने कहा कि भारतीय कानून अपना काम करेगा, क्योंकि आरोपी को राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है। पुलिस ने यहां स्थित फ्रांसीसी महावाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी पास्कल माजुरियर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। फ्रांस महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जांच जारी है, जिसके लिए यह महावाणिज्य दूतावास पुलिस और इस मामले को देख रहे प्राधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है। बयान में कहा गया है कि महावाणिज्य दूतावास को उस शिकायत के बारे में सूचना दी गई है जो कि फ्रांस नागरिक के खिलाफ नाबालिक लड़की के दुष्कर्म से सम्बंधित है। शिकायत में बच्ची के पिता का नाम है जो कि इस महावाणिज्य दूतवास के वाणिज्य दूतावास संबंधी अभिकर्ता हैं। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। एक्शन एड ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने राजनयिक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं महिला अधिकार कार्यकर्ता प्रमिला नेसरगी ने कहा कि माजुरियर को राजनयिक छूट नहीं प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को टाल रही है। पुलिस ने राजनयिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। बच्ची की मां एवं भारतीय नागरिक सुजा जोंस माजुरियर ने बेंगलूरु आधारित एक गैरसरकारी संगठन की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:18 PM
मेहदी हसन की आवाज के जादू को बयां नहीं किया जा सकता : दिलीप

मुंबई। गजल के शहंशाह मेहदी हसन के साथ नजदीकी संबन्धों के बारे में बात करते हुए ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध गजल गायक के नहीं रहने की खबर को सह पाना उनके और उनकी पत्नी सायरा बानो के लिए काफी कठिन था। वे गजल गायक अपनी जादुई आवाज के जरिए समाज के हर तबके के लोगों को अपने साथ जोड़ने की ताकत रखते थे। दिलीप ने अपने ब्लाग में लिखा है कि हाल के वर्षों में फेफड़े की बीमारी की वजह से कहीं आना जाना बंद हो जाने के बाद फोन पर संपर्क होने पर जिस आवाज को हम सुनना पसंद करते थे वह अब खामोश हो गई है लेकिन वह आज भी हमारे कानों में गूंज रही है और गूंजती रहेगी। दिलीप साहब ने लिखा है, उनकी आवाज के जादू को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, जब वह फैज अहमद फैज या गालिब जैसे बौद्धिक और दार्शिनिक शायरों की गजल गाया करते थे, तब आम आदमी, पढे लिखे, अमीर और सबको उतना ही आकर्षित करते थे। मेहदी हसन जब बीमार थे तब उनके साथ अपनी अंतिम मुलाकात को याद करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि उन दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर गजल गाई थी। दिलीप साहब ने लिखा है, वह जब भी मुंबई आते थे तो घर जरूर आते थे और यह हमारे परिवार के लिए बड़ा मौका होता था...अंतिम दफा हसन मियां जब घर आए थे तब उन्हें तेज बुखार था और वह लेटना चाहते थे। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और हम दोनों ने मिलकर एक दूसरे की पसंदीदा गजलें गाईं। उन्होंने लिखा है, मुझे आज भी उनकी मखमली आवाज ऐसे याद है मानों आज की ही बात हो। वयोवृद्ध अभिनेता ने कहा, मैं उनकी सफलता का गवाह रहा हूं और देखा है कि पाकिस्तान एवं अन्य देशों में उनके चाहने वाले उन पर किस कदर फिदा रहते हैं। वह हमेशा बेहद विनम्र और इन सबसे उसी तरह अछूते रहे जैसे सभी महान व्यक्ति होते हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:19 PM
राष्ट्रपति चुनाव में मुहम्मद मुर्सी ने किया जीत का दावा

काहिरा। मिस्र के उदारपंथी इस्लामी दल ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा किया और आधुनिक लोकतांत्रिक देश के निर्माण का वायदा किया, लेकिन विधायी शक्तियों का नियंत्रण सेना के हाथ में होने के कारण ऐतिहासिक चुनाव पर अनिश्चितता के बादल छाए हैं। राष्ट्रपति पद के रनआॅफ चुनाव के लिए मतदान के चंद घंटे बाद मुस्लिम बद्ररहुड के मुहम्मद मुर्सी ने वायु सेना के अधिकारी एवं होस्नी मुबारक शासन के अंतिम प्रधानमंत्री अहमद शफीक पर जीत हासिल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं सभी मिस्रवासियों का भाई और सेवक बना रहूंगा। उनके साथ फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के प्रमुख एसाम अल एरेन, संसद के पूर्व अध्यक्ष साद अल कतातनी और एफजेपी के सांसद साद अल हुसैनी भी थे। समर्थकों द्वारा राष्ट्र गान गाए जाने के बीच उन्होंने कहा कि हम एक संविधान के साथ लोकतांत्रिक एवं आधुनिक राष्ट्र के निर्माण का वायदा करते हैं। दूसरी ओर, शफीक के खेमे ने मुर्सी के दावों का तत्काल खंडन किया और पहले से ही जीत की घोषणा करने के लिए ब्रदरहुड की निन्दा की। शफीक खेमे के प्रवक्ता यासिर मकारीम ने ब्रदरहुड पर चुनाव परिणामों में हेराफरी का आरोप लगाया और कहा कि 11 प्रतिशत मतों की गिनती होनी अभी बाकी है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:19 PM
शावेज को हटाने की योजना नहीं : उप राष्ट्रपति

कराकस। उप राष्ट्रपति एलियास जउआ ने कहा है कि राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज अगर अपने स्वास्थ्य की वजह से अक्टूबर में होने जा रहा राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा, इस बारे में चर्चा नहीं की गई है। जउआ ने दैनिक ‘अल्टिमस नोटीशिया’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि क्रांति के लक्ष्यों और हमारी भूमिकाओं में गहरी नीतिगत एकता है। इसकी एक अहम बात यह है कि हममे से कोई भी न तो उत्तराधिकारी बनना चाहता है और न कोई ऐसा प्रयास कर रहा है। पिछले सप्ताह, 57 वर्षीय शावेज ने सात अक्तूबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में एक बार फिर निर्वाचन के लिए प्रत्याशी के तौर पर पंजीकरण कराया है। पिछले एक साल से वह कैंसर का इलाज करा रहे हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:20 PM
चर्चों पर हुए हमलों में मरने वालों की संख्या हुई 36

कानो। नाइजीरिया के उत्तरी कादुना प्रांत में तीन गिरजाघरों में तीन आत्मघाती हमलों और उसके बाद ईसाई युवकों द्वारा मुसलमानों को निशाना बनाए जाने से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 36 हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन चर्चों में आत्मघाती बम विस्फोट करके हमले किए गए जिनमें 16 लोगों की मौत हो गई। उधर कादुना शहर में रेडक्रास के अधिकारियों ने बताया कि उनके सहायताकर्मियों ने अब तक 20 शव बरामद किए हैं। ये शव उन लोगों के हैं जो दंगों में मारे गए हैं। अधिकांश के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी शिनाख्त करनी मुश्किल है। चर्चों पर हमलों से गुस्साए ईसाई युवकों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनकी कार से खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान ले ली। अभी तक इन विस्फोटों की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामी संगठन बोको हराम अक्सर इस तरह के हमले करता है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:20 PM
आत्मघाती हमलावर ने कमांडर की ली जान

सना। एक आत्मघाती हमलावर ने यमन के दक्षिणी सेना कमांडर, जनरल सलेम अली कतन को मार डाला। यह हमला अदन के पोर्ट शहर में हुआ। चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक कि अदन के पड़ोसी मैनसोरा में स्थित जनरल कतन के घर के पास हुए इस आत्मघाती हमले में जनरल कतन के अलावा हमले में चार अन्य घायल हो गए। जनरल कतन के रिश्तेदार चिकित्सक ने बताया कि जब जनरल अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे तब हमलावर ने उन्हें एक कागज दिया और उनसे हाथ मिलाया जिसके बाद उसने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:21 PM
विषाक्त भोजन से आईआईएम-आई के 200 विद्यार्थी बीमार, जांच के दिए आदेश

इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-आई) की भोजनशाला में विषाक्त खाने से करीब 200 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। आईआईएम-आई प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। आईआईएम-आई के निदेशक डॉ. एन. रविचंद्रन ने कहा कि पहली नजर में यह खाद्य विषाक्तता का मामला लग रहा है, लेकिन हमने विद्यार्थियों की तबीयत खराब होने की सही वजह की पुष्टि के लिए मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मुंबई की एक निजी केटरिंग फर्म ठेके के आधार पर पिछले तीन साल से आईआईएम-आई की भोजनशाला संचालित कर रही है। इस फर्म के संचालक को इंंदौर तलब करते हुए उससे खाद्य विषाक्तता के सिलसिले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। आईआईएम-आई के निदेशक ने बताया कि संस्थान की भोजनशाला में 16 जून को विद्यार्थियों को दोपहर के खाने में पालक की सब्जी भी परोसी गई थी। ऐसा लगता है कि यही सब्जी विषाक्त हो गई। इस सब्जी के नमूनों को प्रयोगशाला जांंच के लिए भेजा गया है। रविचंद्रन के मुताबिक विषाक्त खाने से आईआईएम-आई के करीब 200 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ी। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थियों ने उल्टी-दस्त के साथ बदन दर्द, पेट दर्द और हल्के बुुखार की शिकायत की, जिनका आईआईएम-आई परिसर के चिकित्सा केंद्र में इलाज किया गया। आईआईएम-आई के निदेशक ने बताया कि खाद्य विषाक्तता से बीमार विद्यार्थियों में से अब तक 12 को बेहतर इलाज के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें नौ लड़कियां शामिल हैं। खाद्य विषाक्तता से बीमार विद्यार्थियों की हालत पर बराबर नजर रखी जा रही है और उनकी स्थिति की सूचना उनके पालकों को दे दी गई है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:21 PM
पाक पंजाब प्रांत में बिजली की भारी कटौती, जनता में भारी रोष

लाहौर। पाकिस्तान में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य पंजाब के शहरों में उग्र भीड़ ने भीषण गर्मी में बिजली की भारी कटौती का विरोध करते हुए तोड़फोड़ की। पंजाब प्रांत में कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है लेकिन लोगों को बिजली की भारी कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के विरोध में लोग गुजरांवाला, खनेवाल, फैसलाबाद सहित कई शहरों में उग्र हो गए। पूरे प्रांत में लोग पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रांत की आबादी करीब नौ करोड़ है। लोगों को 20 से 22 घंटे तक की बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। फैसलाबाद में उग्र लोगों ने कारों और दुकानों में तोड़फोड की। हिंसा पर उतारू भीड़ ने कई बैंकों, एटीएम और एक सीएनजी स्टेशन में तोड़फोड़ की। लोगों ने दुकानों को जबरन बंद करा दिया। टीवी पर प्रसारित एक वीडियो फुटेज में लोग डिपार्टमेंटल स्टोर में लूटपाट करते दिखे। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने का प्रयास करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे। लेकिन भीड़ पर नियंत्रण करने में वह नाकाम ही रही। औद्योगिक शहर फैसलाबाद में कपड़े की मिलें और अन्य इकाइयां बिजली की कमी के कारण बंद हो गई हैं। हजारों लोगों को हफ्ते भर से कोई काम नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनों में ऐसे लोगों की विशेष भागीदारी रही। रावलपिंडी, खनेवाल, सरगोधा, चकवाल में भी विरोध प्रदर्शन होने की खबरें हैं। प्रदर्शनों में तीन जनें के घायल हुए है। प्रांतीय राजधानी लाहौर में 16 घंटे से अधिक की बिजली कटौती हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने केंद्र की पीपीपी नीत सरकार के विरोध में मार्च निकालने की योजना बनाई है। प्रदेश में पीएमएल-एन की सरकार है और उस पर आरोप लग रहा है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नरम रवैया अपना रही है। शरीफ ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है लेकिन उन्हें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बिजली मंत्री चौधरी अहमद मुखर को बिजली संकट को समाप्त करने का जिम्मा सौंपा है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:21 PM
कथाकार अरूण प्रकाश का निधन

नई दिल्ली। हिन्दी के जाने माने कथाकार अरुण प्रकाश का बुधवार को दिल्ली के पटेल चेस्ट अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह करीब 64 वर्ष के थे। वह काफी लंबे समय से सांस की बीमारी का इलाज करा रहे थे। अरुण प्रकाश का जन्म 18 जुलाई 1948 को बेगूसराय (बिहार) के नितनिया गांव में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। प्रकाश को बतौर कथाकार ‘भइया एक्सप्रेस’ से पहचान मिली। उनकी प्रमुख रचनाओं में ‘मझधार किनारे’, ‘जलप्रांतर’, ‘विषमराग’ और ‘लाखों के बोल सहे’ (कहानी संग्रह), ‘कोपल कथा’ (उपन्यास), ‘रात के बारे में’ (काव्य संग्रह) और ‘हिन्दी के प्रहरी रामविलास शर्मा’ (आलोचना) शामिल है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:22 PM
ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु वार्ता का अंतिम अवसर

मॉस्को। ईरान और विश्व शक्तियों के बीच तेहरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर मॉस्को में नए दौर की बातचीत शुरू हो गई जिसे कूटनीतिक ढंग से संकट के समाधान के अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा है। ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली तेहरान के दुश्मन माने जाने वाले अमेरिका सहित छह विश्व शक्तियों के प्रतिनिधियों के साथ दो दिन की बातचीत के लिए बैठे। इससे पता चलेगा कि गतिरोध के समाधान की कोई उम्मीद है या नहीं। प्रोटोकाल सम्बंधी मुस्कान और विनम्र व्यवहार के साथ जलीली और ईरान की वार्ता टीम छह विश्व शक्तियों के राजनयिकों और यूरोपीय संघ विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन के सामने मेज के एक ओर बैठे। वार्ता की विफलता का परिणाम काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि अमेरिका और इसका सहयोगी इसरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ हवाई हमलों की संभावना से इन्कार नहीं कर रहे हैं। प्रतिबंधों का सामना कर रहे ईरान की अर्थव्यवस्था भी चरमरा सकती है। लेकिन ईरान ने वार्ता से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यूरेनियम संवर्द्धन छोड़ने का उसका कोई इरादा नहीं है। यूरेनियम सवंर्द्धन ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल परमाणु ईंधन और यहां तक कि परमाणु बम बनाने में भी किया जा सकता है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार वार्ता में शामिल एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि यदि यह मांग नहीं मानी जाती है तो वार्ता निश्चित तौर पर विफल होगी। रूसी दैनिक कोमरसेंट ने कहा कि ईरान को एक समझौता योजना की पेशकश की जाएगी जिसके तहत यह नांतांज स्थित अपने मुख्य संवर्द्धन केंद्र में यूरेनियम संवर्द्धन के स्तर को 20 प्रतिशत से घटाकर 3.5 या पांच प्रतिशत करेगा। अखबार ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रस्ताव के तहत ईरान को अपने भूमिगत फोर्डो केंद्र में सभी संवर्द्धन गतिविधियों को बंद करने की जरूरत होगी या संयंत्र को पूरी तरह बंद करना होगा।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:22 PM
गौरव को अपना रास्ता खुद बनाना होगा : गोगोई

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि उनके बेटे गौरव को राजनीति में अपना कॅरियर अपनी मेहनत से बनाना होगा। गोगोई ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वह अपने बेटे गौरव की राजनीति में दिलचस्पी का स्वागत करते हैं, लेकिन उसे समर्पण दिखाना होगा और सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि युवाओं को आगे आना चाहिए और राजनीति तथा सामाजिक गतिविधियों में हिस्सेदारी लेनी चाहिए, लेकिन सफलता या विफलता उसकी अपनी मेहनत पर निर्भर करेगी। गोगोई ने माना कि उन्होंने अपने बेटे को राजनीति के बारे में कोई विशेष सलाह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हमें बाधाओं को और उतार-चढ़ाव को पार करना होगा। बिना अवरोधों को पार किए वह सफल नहीं होगा। अमेरिका से पढ़ाई करने वाले गौरव ने पिछले महीने राजनीति में आने में दिलचस्पी दिखाई थी और राज्य का दौरा किया था।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:23 PM
एनरिका लेक्सी मामला : इतालवी रक्षकों ने सौंपी अनुवादकों की सूची

कोल्लम। एनरिका लेक्सी पोत से दो भारतीय मछुआरों की गोली मार कर हत्या करने के आरोपी दो इतालवी रक्षकों ने सोमवार को चार अनुवादकों की सूची सौंपी। निचली अदालत में सुनवाई के दौरान कार्रवाई के अंग्रेजी से इतालवी में अनुवाद के लिए अनुवादकों की जरूरत है, जिसकी वजह से रक्षकों ने सूची सौंपी है। जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश पी. डी. राजन ने रक्षकों द्वारा अनुवादकों की सूची सौंपे जाने के बाद मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी। सोमवार को जब सुनवाई फिर शुरू हुई तब इस मामले का पहला आरोपी लातोरे मैसिमिलिआनो और दूसरा आरोपी साल्वातोरे गिरोने अदालत में मौजूद थे। इतालवी पोत एनरिका लेक्सी में सुरक्षा के लिए तैनात दोनों रक्षकों को भारतीय मछुआरों जेलेस्टाइन और अजेश बिंकी को गोली मारने के आरोप में 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। जेलेस्टाइन और बिंकी नीन्दाकारा से अपने नौ अन्य साथियों के साथ मछली पकड़ने की नौका से समुद्र में गए थे। केरल उच्च न्यायालय ने 30 मई को दोनों रक्षकों को कड़ी शर्तों के साथ जमानत दी थी। दोनों फिलहाल कोच्चि में रह रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:23 PM
नारायण सान्याल पर आरोप तय

गिरीडीह। होमगार्ड शिविर से हथियार लूटने के मामले में सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य नारायण सान्याल पर आरोप तय किए। गिरीडीह के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के. सिंह ने सान्याल की मौजूदगी में आरोप तय किए। वर्ष 2005 में नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत होमगार्ड शिविर से 193 हथियार लूट लिए गए थे। कुछ साल पहले छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सान्याल को पिछले साल गिरीडीह पुलिस लेकर आई थी। तभी से वह गिरीडीह जेल में है। इससे पहले एक बार सान्याल को उच्चतम न्यायालय ने जमानत दे दी थी। सान्याल को विनायक सेन के साथ राष्ट्रद्रोह का दोषी ठहराया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। विनायक सेन को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:25 PM
कैंसर से लड़ने वाले आशा दूत बने भारतीय बच्चे

सिसली। असाध्य बीमारी कैंसर को जीतने वाले दो भारतीय बच्चे दुनिया में कैंसर से लड़ने का संदेश फैलाने के लिए ‘आशा के राजदूत’ बनकर यहां आए हैं। यह पहला मौका है जब भारतीय बच्चे ‘आशा दूत ’ बनाए गए हैं। ये बच्चे विश्व के उन 15 बच्चों में शामिल हैं जो भारत और इटली के अलावा यूक्रेन, रूस तथा मोरक्को का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीत चुके हैं। बिहार के 17 वर्षीय पीयूष नारायण और 18 वर्षीय आदित्य कुमार सिंह को गैर सरकारी संगठन कैनकिड्स किड्सकैन लेकर आया है जो कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम करता है। पीयूष के पिता कुमार मुकुल ने को बताया कि उनका बेटा 8 साल पहले रक्त कैंसर का शिकार हो गया था लेकिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तीन वर्ष तक इलाज होने के बाद ठीक हो गया और आदित्य कुमार सिंह भी चार साल पहले रक्त कैंसर से पीड़ित हुआ और वह भी एम्स में इलाज के बाद कैंसर से मुक्त हो गया है। उन्होंने बताया कि ये बच्चे 30 जून तक इटली में रहेंगे और कैंसर के खिलाफ लड़ाई का संदेश फैलाने के लिए पर्वतारोहण करेंगे। समुद्र में तैराकी करेंगे, कार्यशालाओं में भाग लेंगे और डायरी लेखन करेंगे। ये बच्चे आसपास के शहरों में भी जाएंगे तथा एक दिन गडेरियों के साथ गुजारेंगे।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:25 PM
जापान के पूर्वी तट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप

हांगकांग। जापान के मुख्य द्वीप होन्शू के पूर्वी तट पर समुद्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। बहरहाल, भूकंप की वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप सेन्दाई शहर से करीब 140 किमी दूर पूर्व में भारतीय समयानुसार, तड़के दो बजकर लगभग दो मिनट पर 31 किमी की गहराई पर आया। पिछले साल जापान के पूर्वोत्तर में समुद्र में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे सुनामी उठी थी और करीब 19,000 लोग या तो मारे गए या लापता हो गए थे। इस प्राकृतिक आपदा के चलते फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:25 PM
जी 20 सम्मेलन में हो सकती है ओबामा, मनमोहन की मुलाकात

लॉस कैबोस। जी 20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच औपचारिक बैठक की योजना नहीं बनाई गई है लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात से इन्कार नहीं किया जा रहा है। दोनों नेता लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था और यूरोजोन के संकट के हल के लिए मिलजुलकर काम करने पर सहमति जता चुके हैं। सिंह बीस विकसित एवं विकासशील देशों के समूह जी 20 के सातवें सम्मेलन में भाग लेंगे। 17 देशों के यूरोजोन में व्याप्त संकट की पृष्ठभूमि में, मैक्सिको के तटीय रिजॉर्ट में हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के सत्रों में सिंह कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा और सिंह के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, विदेश सचिव रंजन मथाई ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक ऐसा कुछ तय नहीं है लेकिन एक बैठक हो सकती है। सिंह और ओबामा के बीच बहुत अच्छा सामंजस्य है और राष्ट्रपति आर्थिक मुद्दों पर सलाह के लिए कई बार अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ सिंह से बात करते हैं। सिंह की मेजबान देश के राष्ट्रपति फेलिप कैल्डेरॉन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा एवं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और डेविड कैमरन, फ्रांस के राष्ट्रपति फैंकोइस होल्लांद तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। हाल ही में फ्रांस में संपन्न राष्ट्रपति पद के चुनावों में निकोलस सरकोजी को हरा कर जीते होल्लांद के साथ सिंह की यह पहली मुलाकात होगी। पांच देशों के समूह ‘ब्रिक्स’ के वर्तमान अध्यक्ष, प्रधानमंत्री सिंह की समूह के उन नेताओं से बातचीत भी होगी जिनके साथ उनकी कोई द्विपक्षीय बैठकें नहीं हैं। इनमें चीनी राष्ट्रपति हू जिन्ताओ शामिल हैं। भारत और चीन के अलावा ‘ब्रिक्स’ के अन्य सदस्य ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:26 PM
अनूपगढ़ में संदिग्ध पाक नागरिक पकड़ा

जयपुर। श्रीगंगानगर जिले से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के अनूपगढ़ थाना इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक संदिग्ध पाक नागरिक को पकड़ है। संदिग्ध से पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (अनूपगढ़) राम प्रताप ने सोमवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध पाक नागरिक को शनिवार को पकड़ कर पूछताछ करने के बाद रविवार को पुलिस के हवाले किया। संदिग्ध पाक नागरिक ने सीमा सुरक्षा बल और गुप्तचर एजेंसियों को पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद नूर पुत्र मोहम्मद याकूब कराची का रहने वाला बताया है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध पचास साल के पाक नागरिक से पांच रुपए मूल्य की कुछ पाक मुद्रा और बिना सिम का मोबाइल फोन जब्त किया है। नूर से सीमा सुरक्षा बल, पुलिस और जांच एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध पाक नागरिक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है पूछताछ में पाक नागरिक होने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने संदिग्ध पाक नागरिक से पूछताछ के आधार पर बताया कि मोहम्म्मद नूर मूल रूप से बांग्लादेशी है, लेकिन बाद में उसने पाक की नागरिकता हासिल कर ली। पकड़े गए संदिग्ध ने अपना परिवार कराची में होने और बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से पाकिस्तान जाने की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद नूर ने पूछताछ में बताया कि एक दलाल के माध्यम से बांग्लादेश सीमा पार कर वह भारत आया और अजमेर, दिल्ली होते हुए अनूपगढ़ पहुंचा। पुलिस और गुप्तचर जांच एजेंसियां संदिग्ध पाक नागरिक से पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:26 PM
यूनान का यूरोपीय संघ में बने रहना सबके हित में

वाशिंगटन। यूनान के लोगों को सफलतापूर्वक संसदीय चुनाव संपन्न होने पर बधाई देते हुए अमेरिका ने कहा है कि यह सभी लोगों के हित में है कि देश सुधार की प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए यूरो क्षेत्र में बना रहे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एक बयान में कहा, कठिन समय में चुनाव कराने के लिए हम यूनानवासियों को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा जो कि आर्थिक चुनौतियों से निपटने की दिशा में कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति ओबामा और विश्व के दूसरे नेताओं ने कहा है, हमारा मानना है कि सुधार की प्रतिबद्धता सम्मान करते हुए यूनान का यूरो क्षेत्र में बने रहना सबके हित में है। ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ में एथेंस से दी गई एक खबर में कहा गया है कि संसदीय चुनाव को यूनान के यूरोजोन में बने रहने के लिए अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:27 PM
चीन के अंतरिक्षयात्रिों ने सफल डौंकिंग की

बीजिंग। चीन के अंतरिक्ष यान में सवार यात्रियों ने देश का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए वैज्ञानिक प्रयोगशाला से सोमवार को सफल डौकिंग किया। सरकारी टेलीविजन की तस्वीरों में दिखाया गया कि देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री समेत तीन यात्रियों वाला यान शेंझाऊ -9 भारतीय समयानुसार सुबह साढे ग्यारह बजे वैज्ञानिक प्रयोगशाला तियोंगोंग से सफलतापूर्वक जुड़ गया। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर में बताया गया कि अंतरिक्ष यात्री कुछ घंटों में तियोंगंगोंग में प्रवेश कर जाएंगे। चीन दो यानों में अपने यात्रियों को पहुंचाने में पहले ही सफलता हासिल कर चुका है। मीडिया की खबरों के अनुसार तीन अंतरिक्षयात्रियों का यह दल 13 दिन के अपने मिशन में तियोंगगोंग में काम करेगा। इस प्रयोगशाला में शारीरिक अभ्यास करने वाली बाइक और वीडियो टेलीफोन बूथ है। इस डौकिंग को चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में बड़ी सफलता माना जा रहा है। चीन ने चंद्रमा पर मानवरहित यान भेजने की भी योजना बनाई है। वह 2020 तक मानवयुक्त यान भी चंद्रमा पर भेजना चाहता है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:27 PM
जापानी कंपनी सेकोम भारत में अस्पताल खोलेगी

टोक्यो। सुरक्षा और मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाली जापानी कंपनी सेकोम ने कहा है कि वह अगले साल अपे्रल में भारत में एक अस्पताल खोलेगी। भारत में कोई अस्पताल खोलने वाली वह जापान की पहली कंपनी होगी। अस्पताल के लिए सेकोम ने इसी साल अपै्रल में एक संयुक्त उद्यम शुरू किया है जिसके तहत बेंगलूरू में अस्पताल खोला जाएगा। इस अस्पताल में 300 बिस्तर होंगे। इसमें आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि संयुक्त उद्यम में भारत की किर्लोस्कर कंपनी की हिस्सेदारी 34.6 प्रतिशत होगी जबकि टोयोटा मोटर कार्पोरेशन की इकाई टोयोटा सूशो कार्पोरेशन की हिस्सेदारी 25.4 प्रतिशत होगी। शेष हिस्सेदारी सेकोम के पास रहेगी। सेकोम की योजना भारत में कई और अस्पताल खोलने तथा बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर करीब 20 हजार तक करने की है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:27 PM
साइबर जगत की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे रूस, जर्मनी

पोट्सडैम। रूस और जर्मनी के बीच पोट्सडैम में होने जा रही बैठक के एजेंडा में साइबर जगत की चुनौतियों पर चर्चा सबसे ऊपर है। यह बैठक सोमवार को ब्रैंडनेबर्ग के प्रशासनिक केंद्र में होगी और इसका आयोजन जर्मनी का प्रख्यात गैर सरकारी संगठन ‘जर्मन रशियन फोरम’ कर रहा है। दो दिवसीय इस बैठक में दोनों देशों के राजनीतिज्ञ, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक हस्तियों से लेकर समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और इंटरनेट से जुड़े घटनाक्रम सम्बंधी कॉपीराइट की रक्षा, सामाजिक एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में रूसी निबंधकार और शोधार्थी अलेग्जेंडर अर्खांजेलस्की अपनी किताब ‘हीरो आफ सेकंड लेवल’ और जर्मन लेखक क्रिस्टोफ कोच अपनी किताब ‘आई विल बी आॅफलाइन फॉर ए व्हाइल’ पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:28 PM
विधानसभा में दिखाए आंसू गैस के गोले

तिरूवनंतपुरम। माकपा के एक वरिष्ठ नेता ई. पी. जयराजन ने केरल विधानसभा में आंसू गैस के दो गोलों का प्रदर्शन किया। ऐसा माना जा रहा है कि ये वही दो गोले थे, जिनका प्रयोग पुलिस ने पिछले सप्ताह विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए किया था। अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन और गृह मंत्री तिरूवंचूर राधाकृष्णन ने जयराजन के इस व्यवहार की निंदा की। उन्होंने माना कि जयराजन ने अपनी पार्टी के छात्र संगठन एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया) द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन को बंद कराने में पुलिस को क्रूर साबित करने के लिए इन बारूदी गोलों का प्रदर्शन किया। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सदन में विस्फोटक सामग्री लाना या उनका प्रदर्शन करना कानून के खिलाफ है। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को जयराजन से ये बारूदी गोले लेने का आदेश दिया। अध्यक्ष द्वारा पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के कथित दमन के मुद्दे को लेकर दिए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज किए जाने पर एलडीएफ सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। विपक्ष के नोटिस का जवाब देते हुए त्रिवनचूर राधाकृष्णन ने इन आरोपों से इन्कार किया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए क्रूरता बरती थी। ये प्रदर्शनकारी 14 जून को मुख्यमंत्री ओमान चांडी की बैठक के कार्यक्रम स्थल के सामने इकट्ठे हो गए थे। मंत्री ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तब तितर-बितर करने की कोशिश की थी, जब उन्होंने सड़क पर यातायात रोक दिया था और पुलिसवालों व उनके वाहनों पर पथराव करने लगे थे। जयराजन का आरोप था कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लाठियां बरसानी शुरू कर दीं और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन इडुकी जिले के रहने वाले एसएफआई नेता अनीश रंजन की हत्या के दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के उनके आंदोलन का हिस्सा था। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान कई छात्र घायल हो गए।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:28 PM
पीपीपी की वरिष्ठ नेता फौजिया वहाब का निधन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सहायक राजनीतिक सचिव फौजिया वहाब का रविवार देर रात कराची के एक अस्पताल में निधन हो गया। फौजिया के निधन से राजनीतिक हल्के में शोक का माहौल है। मानवाधिकार कार्यकर्ता और संसद सदस्या 56 वर्षीय फौजिया का तीन सप्ताह पहले पित्ताशय का आॅपरेशन हुआ था जिसके बाद उनकी हाल गंभीर हो गई और बाद में वह कोमा में चली गईं। उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है। कराची विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध विषय की छात्रा रही फौजिया ने बतौर छात्र नेता राजनीति में प्रवेश किया था। वह पीपीपी में कई पदोंं पर रही थीं तथा दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो के काफी करीब थीं। सभी राजनीतिक दलोंं के लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उनके निधन पर शोक जताया है। साथ ही पंजाब के गवर्नर लतीफ खोसा और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने भी उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। जरदारी ने एक संदेश में पीपीपी के लिए उनके कामों की सराहना करते हुए कहा कि वह मुश्किल वक्त में भी हमारे साथ थीं। गिलानी ने अपने संदेश में कहा कि वह एक बेहतरीन कार्यकर्ता थीं और हमेशा लोकतंत्र तथा मानवाधिकारों के लिए काम करती रहीं। पीपीपी नेता शर्मिला फारूखी ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है और इससे खाली हुई जगह को नहीं भरा जा सकता। अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष के बाहर पीपीपी और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता जमा थे। नेशनल एसेंबली में एमक्यूएम के नेता बाबर गौरी ने कहा कि वह डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरी हैं और सरकार इसकी जांच कराएगी। फौजिया वहाब पिछले 23 दिनों से अस्पताल में थीं। पीएमएल-क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:28 PM
येल विश्वविद्यालय में अंजनी जैन नियुक्त

वाशिंगटन। अमेरिका के प्रतिष्ठित येल विश्वविद्यालय ने अपने यहां एक शीर्ष पद पर भारतीय अमेरिकी शिक्षाविद अंजनी जैन को नियुक्त करने का ऐलान किया। जैन आगामी एक जुलाई से येल स्कूल आॅफ मैनेजमेंट में पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के लिए सीनियर एसोसिएट डीन के तौर पर काम करेंगे। पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में कई पदों पर रहने के साथ-साथ जैन वहां 10 वर्षों तक पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के वाइस डीन भी रहे। स्कूल ने हाल ही में ‘मास्टर आॅफ एडवांस्ड मैनेजमेंट’ पाठ्यक्रम शुरू किया है और 21 प्रबंधन स्कूलों के सामूहिक प्रयास से शुरू किए गए ‘ग्लोबल नेटवर्क फॉर एडवास्ंड मैनेजमेंट’ में भी भाग लिया। यह कार्यक्रम वैश्विक बाजार के समक्ष बढ़ती समस्याओं को समझने के लिए किया गया था। डीन एडवर्ड ए स्नाइडर ने कहा कि अंजनी नए दायित्व से बहुत उत्साहित हैं और मुझे विश्वास है कि व्हार्टन स्कूल उनके अनुभवों और मार्गदर्शन से नित नई सफलताएं हासिल करेगा। पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के सीनियर एसोसिएट डीन के रूप में अंजनी प्रवेश से लेकर कॅरियर विकास और छात्रों तथा उनसे सम्बन्धित प्रशासनिक सेवाओं पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि पिछले 26 वर्षों के दौरान व्हार्टन स्कूल में उनका कॅरियर उत्कृष्ट और प्रभावित करने वाला रहा है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:29 PM
अमेरिकी, कनाडाई और स्विस मूल के पर्यावरण शोधकर्ताओं को मिला जापानी पुरस्कार

रियो डी जेनेरियो। वैश्विक पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक शोध के लिए जापानी संस्था की ओर से दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कार ‘ब्लू प्लैनेट प्राइज’ के लिए अमेरिका, कनाडा और स्विटजरलैंड से कुल तीन शोधकर्ताओं को चुना गया है। यह पुरस्कार असाही ग्लास फाउंडेशन नामक संस्था की ओर से दिया जाता है जो कि जापान में कांच निर्माण की अग्रणी कंपनी है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1992 में तब हुई थी, जब ब्राजील ने वैश्विक पर्यावरण मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस पुरस्कार के लिए अमेजन वर्षावनों में विलुप्त प्रजातियों पर शोध करने वाले थॉमस लवजॉय को चुना गया। थॉमस वर्जीनिया के जॉर्ज मेसॉन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। थॉमस के साथ ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलियम रीज और स्विट्जरलैंड में एक गैर लाभकारी संस्था ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क के अध्यक्ष मैथीस वैर्केनेगल को चुना गया। इन दोनों ने मिलकर ‘इकोलॉजिकल फुटप्रिंट’ नामक तकनीक का विकास किया है, जिससे पर्यावरण पर मानवीय प्रयासों के प्रभाव का आकलन किया जा सकता है। पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्टूबर को टोक्यो में आयोजित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:29 PM
‘जूली’ के सीक्वल में काम कर सकती हैं नेहा धूपिया

मुंबई। फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार के लिए चर्चा में रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि फिलहाल वह इस फिल्म के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रहीं लेकिन कुछ साल बाद कर सकती हैं। 31 साल की नेहा को मिस इंडिया का खिताब मिलने के बाद से ही हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की और बाद में हैरी बावेजा की ‘कयामत सिटी अंडर थ्रेट’ से बॉलीवुड में आईं। 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ में अपने बोल्ड किरदार से नेहा धूपिया की पहचान फिल्म उद्योग में और पुख्ता हो गई। उन्होंने कहा, जूली 2 मैं अभी नहीं करना चाहती। लेकिन कुछ साल बाद मैं इस पर काम करूंगी। मेरे पास अनेक फिल्में हैं जो एक दूसरे से अलग हैं। मैं उनके रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं। ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’, ‘मिथ्या’, ‘दसविदानिया’, ‘फस गए रे ओबामा’ और ‘डियर फे्रंड हिटलर’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिका अदा कर चुकीं नेहा ने कहा कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है जो बताए कि यह करना है और यह नहीं। मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं लेकिन खुश हूं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:30 PM
आशा से अधिक सफलता पाकर उत्साहित हैं सिद्दीकी

मुंबई। ‘कहानी’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी ज्यादा सफलता मिलेगी। उन्होेंने बताया कि शुरुआत में फिल्म निर्माता मुझे छोटी-मोटी भूमिकाओं के लिए ही चुनते थे। लेकिन अब उन्होंने मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। दर्शकों के प्रति मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। मुझे सभी की आशाओं पर खरा उतरना है और सिर्फ पैसों के लिए ही फिल्में नहीं करनी हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन पर दबाब है लेकिन वे कड़ी मेहनत करेंगे। उनके अनुसार उनकी फिल्में एक खास वर्ग के दर्शकों को ही पसंद आती हैं और इस तरह की फिल्मों की मांग भी है। आजकल फिल्मों में लगातार सुधार व प्रयोग हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव से बॉलीवुड तक सिद्दीकी को एक लम्बा सफर तय करना पड़ा। उन्होेंंने कहा कि मैंने हमेशा परिणाम की चिंता कि बगैर अपने काम पर ध्यान दिया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ‘न्यूयॉर्क इंडिया फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा। लेकिन मैंने बहुत संघर्ष किया है। सिद्दीकी अनुराग कश्यप की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ में दिखाई देंगे। इसके बाद उनकी नौ फिल्में जिनमें आमिर खान अभिनीत ‘तलाश’, ‘लंच बॉक्स’, इरफान खान के साथ ‘ देख इंडियन सर्कस’, ‘पतंग’ आदि भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:30 PM
कन्या भ्रूण हत्या पर फिल्म में दिखाई देंगे अजय-काजोल

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कन्या भू्रण हत्या को रोकने के प्रयासों के तहत बनाई जा रही एक लघु फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और उनकी अदाकारा पत्नी काजोल एक साथ दिखाई देंगे। नौ साल की बेटी के माता-पिता काजोल और अजय कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान से जुड़ गए हैं और इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं। अजय ने यहां एक बयान में कहा कि हम इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह एक महीने में शूटिंग के लिए तैयार हो जानी चाहिए। मैं और काजोल दोनों इसमें होंगे और कन्या भू्रण हत्या के बारे में बात करेंगे। हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में इस संवेदनशील मुद्दे को उठाया था। महाराष्ट्र के बीड, सोलापुर और लातूर जिलों में हाल ही में कन्या भ्रूण हत्या के अनेक मामले में सामने आने से सरकार और जनता में खलबली मच गई थी।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:31 PM
पुरा वस्तुओं की तस्करी निर्यात के जरिए बढ़ने की आशंका : डिमरी
रोकथाम के लिए खोले ड्राई पोर्ट, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी एएसआई के अधिकारी तैनात

नई दिल्ली। खुले बाजार और बढ़ती भारतीय वस्तुओं के निर्यात के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि खुले बाजार से प्राचीन महत्व की पुरातत्व वस्तुओं की तस्करी की आशंका काफी बढ़ गई है। एएसआई के दिल्ली सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. डी. एम. डिमरी ने बताया कि खुले बाजार और भारतीय वस्तुओं के बढ़ते निर्यात के बीच प्राचीन महत्व की पुरातत्व वस्तुओं की तस्करी का खतरा काफी बढ़ गया है। प्राचीन महत्व की वस्तुओं की किसी भी तरह की तस्करी को रोकने के लिए राजधानी में तुगलकाबाद, पड़पड़गंज, फरीदाबाद और दादरी में ड्राई पोर्ट खोले गए हैं, जहां एएसआई के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इससे काफी हद तक पुरातत्व महत्व की पत्थर और लकड़ी की प्राचीन वस्तुओं की तस्करी को रोकने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी एएसआई के अधिकारी तैनात रहते हैं, जो हवाई अड्डे के अधिकारियों की शिकायत पर हस्तकला की वस्तुओं की जांच करते हैं। किसी भी तरह का शक होने पर इन वस्तुओं को एएसआई के महानिदेशक के पास भेज देते हैं। अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही इन वस्तुओं को विदेश भेजा जाता है। डिमरी ने बताया कि आजादी के पहले और 1947 से 1972 से पहले तक देश में कोई प्रभावशाली अधिनियम नहीं था। बाद में पुरावशेष एवं कलानिधि अधिनियम, 1972 में प्रभावशाली कानून बनाया गया, जिसके बाद से पुरातत्व महत्व की प्राचीन वस्तुओं की तस्करी पर शिकंजा कसा जा सका। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के आने के बाद चारों महानगरों के हवाई अड्डों में एएसआई के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, ताकि पुरातत्व महत्व की प्राचीन वस्तुओं की तस्करी को रोका जा सके। एक सवाल के जवाब मेंं उन्होंने बताया कि इसके पहले कितनी पुरातत्व महत्व की वस्तुओं की तस्करी हुई इस सम्बंध में कोई लेखा जोखा नहीं है। दिल्ली सर्किल के नवनियुक्त अधीक्षण पुरातत्वविद ने कहा कि शिपिंग बिल से पुरातत्व महत्व की वस्तुओं की तस्करी को रोका जा सकता है, लेकिन ड्यूटी फ्री वस्तुओं वाले ‘वाइट शिपिंग बिल’ के जरिए प्राचीन वस्तुओं की तस्करी की आशंका अधिक होती है। बीते कुछ सालों में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें नकली मूर्ति को प्राचीन बताकर बाहर भेजा जा रहा था।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:32 PM
जगन मामला : बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन सीबीआई के सामने पेश हुए

हैदराबाद। बीसीसीआई प्रमुख एवं इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन वाईएसआर कांगे्रस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी से सम्बंधित आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद श्रीनविासन यहां के दिलकुशा गेस्ट हाउस में सीबीआई के समक्ष पेश हुए। एजेंसी फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि सीबीआई कडप्पा सांसद जगनमोहन द्वारा अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रवर्तित कंपनियों में श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा किए गए निवेश में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में पानी एवं चूना पत्थर आवंटन को लेकर कुछ अन्य कंपनियों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है। सीबीआई ने जगन और अन्य के खिलाफ तीन आरोप पत्रों में आरोप लगाया है कि उन्होंने तथा उनके पिता ने सरकार को चूना लगाने के लिए साजिश रची और राज्य सरकार ने उन कंपनियों को कुछ लाभ पहुंचाया, जिन्होंने जगन के व्यवसाय में निवेश किया था। जगन फिलहाल 25 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई उनसे पूछताछ करती रही है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:34 PM
संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी की नेक सलाह
पश्चिमी देश त्यागें महंगी कारों और टीवी का मोह

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि दुनिया के सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी दबाव को कम करने के प्रयासों के तहत संपन्न देशों को अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली बदलनी होगी। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रमुख हेलेन क्लार्क ने बुधवार से शुरू होने जा रहे रियो प्लस 20 सम्मेलन से पूर्व एक साक्षात्कार में कहा, हमें और कारों, और टीवी या ऐसे और सामान की जरूरत नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक गरीबी दूर करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के उद्देश्य से आर्थिक वृद्धि के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन में जमीनी काम नहीं किया जाएगा तब तक 116 देशों के प्रमुखों, सरकारों और उनकी आबादी को समस्या का सामना करना पड़ेगा। रियो डे जेनेरियो में होने वाले इस सम्मेलन की प्रमुख हस्तियों में क्लार्क भी शामिल हैं। वार्ताकारों को अंतिम घोषणापत्र पर सहमति के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ‘हरित अर्थव्यवस्था’ को परिभाषित करने और नए वैश्विक विकास लक्ष्य तय करने जैसे विषयों पर गरीब, अमीर, पूर्व और पश्चिम के देशों में मतभेद हैं।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:35 PM
आठ लाख लोगों ने छोड़ा अपना देश : संरा

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार लीबिया, सूडान, सोमालिया और अन्य देशों में पैदा हुई संकट की स्थिति के चलते पिछले साल करीब आठ लाख लोगों को अपने देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। पिछले 11 साल में देश छोड़ने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी आयुक्त द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2011 में दुनियाभर में ऐसे लोगों की संख्या 43 लाख रही जिन्होंने अपने देश नहीं लेकिन घर छोड़ दिए। इससे पहले वर्ष 2000 में देश छोड़ने वाले शरणार्थियों की संख्या 8,22,000 थी। हालांकि पिछले साल उन लोगों की संख्या 4.25 करोड़ हो गई जो या तो शरणार्थी थे और आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए या दूसरे देश में शरण मांगने की प्रक्रिया में थे। 2010 में यह संख्या 4.37 करोड़ थी। यूएनएचसीआर ने यह भी कहा कि पिछले साल के आंकड़े दिखाते हैं कि जो लोग शरणार्थी हो गए, वे लंबे समय तक अपनी मूल जगहों से दूर रहना चाहते हैं। एजेंसी ने जिन 1.04 करोड़ शरणार्थी लोगों को अपने दायरे में लिया, उनमें से 71 लाख कम से कम पांच साल से निर्वासन में रह रहे हैं। सर्वाधिक शरणार्थी अफगानिस्तान के थे, जिनकी संख्या करीब 27 लाख थी। इसके बाद इराक से 14 लाख, सोमालिया के 11 लाख, सूडान के 5 लाख और कांगो के 4,91,000 लोगों ने देश छोड़कर दूसरी जगहों पर शरण ली।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:35 PM
आस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी चालक पर हमला

मेलबर्न। बेसबॉल का बल्ला लहराते युवकों के एक समूह ने यहां एक भारतीय टैक्सी चालक पर हमला किया, उस पर नस्लीय टिप्पणी की और उसकी कार पर कई बार प्रहार कर उसे क्षति पहुंचाई। इन युवकों ने मेलबर्न के उपनगरों में अलग-अलग घटनाओं में पांच टैक्सी चालकों पर हमला कर उन्हें लूटा। चोरी की दो कारों में आए इन युवकों ने बीती रात सनशाइन, ब्रुकलिन और लावेटॅन उपनगरों में चालकों पर हमला किया। सनशाइन उपनगर में हरप्रीत सिंह की कार को हमलावरों की एक कार ने पीछे से और दूसरी ने आगे से ठोकर मारी। उसने बताया कि कारों से बेसबाल के बल्ले लिए चार व्यक्ति उतरे और चालक की सीट की ओर खिड़की पर प्रहार करने लगे। सिंह के अनुसार, बहुत भयावह था। उन्होंने कार पर प्रहार किए और मुझे भी मारा। हेराल्ड सन की खबर में सिंह को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, मैं बचने के लिए बाईं ओर झुक गया लेकिन एक व्यक्ति ने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा। उन्होंने मुझसे धन और मेरा फोन मांगा। सिंह के अनुसार, जब उसे घूंसा मारा गया था तब उसने 150 डॉलर और अपना फोन हमलावर को दे दिया था। इसके बाद युवक कार में बैठ कर चले गए। हमले में सिंह के चेहरे पर चोट आई जबकि एक अन्य चालक को बांह की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एबीसी की खबर में टैक्सी के मालिक के हवाले से कहा गया है कि चालक को पीटते हुए युवकों ने उसे ताना भी मारा। मालिक सनी सिंह ने यहां एक रेडियो चैनल से कहा कि उन्होंने बुरी तरह उसे मारा और उसे ताना देते हुए कहा कि तुम भारतीय हो, अपने देश चले जाओ। पीड़ित के एक सहयोगी रोहित ने चैनल नौ से कहा कि उसने एक हमलावर को देखा। उसने बताया हमलावर मास्क पहने हुए थे और हाथों में पकड़ी गोल्फ की स्टिक से कार पर उन्होंने कई प्रहार किए। कार के शीशे तोड़ कर उन्होंने चालक से उसका मोबाइल फोन और पर्स मांगा। सनी सिंह ने कहा कि अब नाइट शिफ्ट के लिए काम करने वालों का मिलना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्सियों में ऐसा अलार्म बटन होना चाहिए जिसका संपर्क सीधे पुलिस से हो। उन्होंने कहा कि चालक बहुत डरे हुए हैं और अब टैक्सी नहीं चलाना चाहते। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और चालकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फौरन सूचना देने को कहा है। पुलिस अधिकारी रिक नजेन्ट ने कहा कि यह अति है। यह उन लोगों पर हमला है जो सिर्फ अपनी आजीविका चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमलावरों की उम्र 18 से 20 साल बताई गई है। उनकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच के लिए एक कार्य बल गठित किया गया है। चुराई गई कारों में से एक कार पुलिस ने बरामद कर ली है।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:36 PM
राजग के निर्णय का समर्थन करेगा शिरोमणि अकाली दल

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री एवं सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग के निर्णय का समर्थन करेगी। बादल ने कहा कि राजग का घटक होने के नाते उनका दल उसके निर्णय का समर्थन करेगा। 84 वर्षीय बादल ने कहा कि हम राजग का हिस्सा हैं और वे जो भी निर्णय करेंगे हम उसमें उनका साथ देंगे।

Dark Saint Alaick
19-06-2012, 11:36 PM
कांग्रेस को ममता बनर्जी को विश्वास में लेना चाहिए था : मुंडे

ठाणे। राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी का नाम आगे कर ममता बनर्जी को अप्रत्यक्ष रूप से अलग-थलग कर दिए जाने के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने सोमवार को कहा कि मुखर्जी के नाम को आगे बढ़ाने से पहले पार्टी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को विश्वास में लेना चाहिए था। मुंडे ने यहां कहा कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनते समय कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस को विश्वास में लेना चाहिए था। शिवसेना द्वारा राजग बैठक में शामिल नहीं होने को ज्यादा तूल नहीं देते हुए मुंडे ने कहा कि शिवसेना एक ‘विश्वसनीय सहयोगी’ है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:13 AM
कलाम को सपा का समर्थन अब बंद अध्याय : मुलायम

लखनउ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा देश के राष्ट्रपति पद के लिये महान वैज्ञानिक डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का समर्थन करने का अध्याय अब बंद हो चुका है। यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘कलाम को समर्थन देने का अध्याय अब बंद हो चुका है। अब चुनाव का इंतजार कीजिये। प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है और सपा ने उनका समर्थन किया है। नतीजों का इंतजार कीजिये।’ सपा प्रमुख से पूछा गया था कि कलाम अगर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ते हैं तो क्या सपा उनका समर्थन करेगी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यादव ने नयी दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डाक्टर कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी में से किसी एक को राष्ट्रपति बनाये जाने की बात कही थी। हालांकि कुछ समय बाद ही यादव ने अपने रुख से पलटते हुए केन्द्र में सत्तारूढ संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:14 AM
कर्ज महंगा नहीं है, आर्थिक नरमी की वजह कुछ और : रिजर्व बैंक

मुंबई। ब्याज दरों में कमी की वकालत करने वाले उद्योग जगत को को कड़ा जवाब देते हुये रिजर्व बैंक ने कहा कर्ज महंगा नहीं है, आर्थिक वृद्धि में नरमी के लिये दूसरी वजह ज्यादा जिम्मेदार हैं। रिजर्व बैंक की जारी मध्य तिमाही समीक्षा में कहा गया है, ‘अनुमानों से यह बात सामने आई है कि कर्ज की वास्तविक प्रभावी बैंक ब्याज दर, हालांकि, यह सकात्मक बनी हुई है, लेकिन वर्ष 2003 से लेकर 2008 के उच्च आर्थिक वृद्धि के दौर के समय में देखे गये स्तर से कम है। इससे साबित होता है कि ब्याज दरों के अलावा दूसरे भी कारक हैं जिनका आर्थिक नरमी पर ज्यादा असर है।’ समाप्त वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अग्रिम अनुमान लगाया गया है। यह वृद्धि पिछले नौ साल की सबसे कम वृद्धि रही है। उद्योग जगत सहित सरकार की तरफ से भी कई बार इस तरफ इशारा किया गया कि आर्थिक वृद्धि में नरमी के लिये कर्ज की उंची ब्याज दरें जिम्मेदार हैं। रिजर्व बैंक ने महंगाई की चिंता करते हुये मार्च 2010 से लेकर अक्तूबर 2011 तक 13 बार ब्याज दरों में वृद्धि की थी। हालांकि, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अभी भी आठ प्रतिशत के ईद गिर्द चल रही है लेकिन आर्थिक वृद्धि पिछले नौ साल के निचले स्तर तक पहुंच चुकी है। समीक्षा में कहा गया है कि आपूर्ति पक्ष की वजह से औद्योगिक उत्पादन में नरमी और मांग पक्ष की वजह से कमजोर निवेश को देखते हुये आर्थिक वृद्धि में नरमी आई है। अप्रैल 2012 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में मात्र 0.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विनिर्माण खरीद प्रबंधकों के सूचकांक में मई में विस्तार गतिविधियां जारी रहने इस क्षेत्र में नरमी का सवाल ही खड़ा नहीं होता।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:14 AM
राकांपा को संगमा के राष्ट्रपति चुनाव से अलग होने की उम्मीद

नयी दिल्ली। संगमा के राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने के बयान के बावजूद राकांपा ने उम्मीद जाहिर की कि वह (संगमा) राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो जायेंगे और संप्रग प्रत्याशी प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेंगे। राकांपा के महासचिव डी पी त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि संगमा पार्टी के निर्णय का पालन करने के वायदे को पूरा करेंगे और संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करेंगे।’ संगमा एक आदिवासी नेता होने के आधार पर राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवार पर जोर दे रहे हैं। पिछले सप्ताह राकांपा प्रमुख शरद पवार ने संगमा के पास अपना दूत भेजा था और उन्हें राष्ट्रपति पर के चुनाव से अलग होने का सुझाव दिया गया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर आगे बढने की स्थिति में संगमा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उनकी पुत्री अगाथा संगमा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है। अगाथा ग्रामीण राज्य मंत्री हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:19 AM
मेक्सिको में मनमोहन का स्वागत हिंदी में

लॉस काबोस। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दर्शनीय मेक्सिको रिजार्ट शहर पहुंचने पर हिंदी में स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री यहां महत्वपूर्ण जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए हैं। उनके स्वागत में यहां एक विशालकाय बोर्ड लगाया गया था, जिस पर हिंदी में लिखा था ‘आपका स्वागत है।’ सान जोस डेल काबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रिजार्ट होटल तक प्रधानमंत्री के काफिले के स्वागत में यह विशाल बिलबोड लगा था। फ्रैंकफर्ट से 13 घंटे की उड़ान के बाद सिंह यहां सातवें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। वह यहां सबसे पहले आने वाले नेता में से हैं। प्रधानमंत्री समूह-20 के विकसित और विकासशील देशों के सातवें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी दुनिया के कई नेता के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। सिंह की मेजबान देश के राष्ट्रपति फेलिप कालडेरान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों स्टीफन हार्पर तथा डेविड कैमरन तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसियोस हॉलांडे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:19 AM
तेल खपत पर अंकुश के लिये ईंधन मूल्य का समायोजन जरुरी-रिजर्व बैंक

मुंबई। रिजर्व बैंक ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढती मांग और उसके परिणामस्वरूप सरकार के बढते सब्सिडी बोझ को कम करने के लिये पेट्रोल, डीजल के दाम इनके अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के अनुसार रखे जाने पर जोर दिया है। रिजर्व बैंक ने आज जारी मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में कहा है, ‘कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के अनुरूप घरेलू बाजार में इनके दाम नहीं रखे जाने से पेट्रोलियम पदार्थों की खपत लगातार मजबूत बनी हुई है। इससे जहां एक तरफ मूल्यों को लेकर गलत संकेत जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकल मांग में जरूरी सांमजस्य बिठाने में भी यह आड़े आ रहा है।’ केन्द्रीय बैंक ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढती सब्सिडी पर भी अपनी चिंता जाहिर की है और कहा है कि घरेलू दाम में उपयुक्त सामंजस्य नहीं बिठाये जाने की वजह से सरकार का सब्सिडी बोझ भी बढता जा रहा है और इसका असर सार्वजनिक निवेश पर पड़ रहा है। ‘ऐसे समय जबकि घरेलू अर्थव्यवस्था में निजी और सार्वजनिक निवेश बढाने की सख्त जरूरत है, सब्सिडी बोझ की वजह से सार्वजनिक निवेश पर असर पड़ रहा है।’ केन्द्रीय बैंक ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि अप्रैल के बाद से विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम में तीव्र गिरावट आई लेकिन इससे पहले की थोक मूल्य सूचकांक पर इसका अनुकूल असर होता डालर के मुकाबले गिरते रुपये के कारण इसका लाभ जाता रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि कच्चे तेल के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मूल्य पर भी पेट्रोलियम पदार्थों के प्रशासनिक मूल्यों पर कम वसूली बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां वर्तमान में डीजल, रसोई गैस और राशन के मिट्टी तेल पर 457 करोड़ रुपये का दैनिक नुकसान उठा रही हैं। उधर, पिछले एक साल के दौरान डालर के मुकाबले रुपये में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:20 AM
भूपति की राह पर चले बोपन्ना, खेल मंत्रालय ने दिया दखल

नयी दिल्ली/लंदन। लंदन ओलंपिक के लिये खिलाड़ियों के चयन को लेकर उठा विवाद तब बढ गया जब रोहन बोपन्ना ने भी महेश भूपति की राह पर चलते हुए लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने से इन्कार कर दिया, जिसे देखते हुए खेल मंत्रालय ने बीच में दखल देकर एक के बजाय दो टीमें उतारने का सुझाव दे दिया। दिन भर में नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा। भूपति ने पहले मंत्रालय से एआईटीए की शिकायत की कि कड़े मतभेदों के बावजूद उनकी पेस के साथ जोड़ी बना दी गयी। भूपति ने बोपन्ना के साथ मिलकर खेल मंत्रालय को कड़ा पत्र लिखा। उन्होंने इसमें लिखा है, ‘हम यह नहीं समझ पाये हैं कि बिना किसी नोटिस के देश हित में दो ऐसे खिलाड़ियों की जोड़ी बना दी गयी जो महीनों से साथ में नहीं खेले हैं।’ खेल मंत्री अजय माकन को लिखे पत्र में भूपति ने कहा है, ‘अखिल भारतीय टेनिस संघ ने जिस तरह से इस मामले को निबटाया वह तर्कसंगत नहीं है।’ भूपति ने लिखा है, ‘यदि केवल एक टीम भेजना ही उद्देश्य था तो खिलाड़ियों को साफ तौर पर और काफी पहले अवगत क्यों नहीं कराया गया। इससे ओलंपिक के लिये प्रस्तावित टीम काफी पहले से साथ में खेलकर और साथ में अभ्यास कर सकती थी।’ बोपन्ना ने कहा कि एआईटीए ने उनसे पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिये कहा था। उन्होंने बयान जारी करके कहा, ‘पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ मैं कहना चाहता हूं कि मैं एआईटीए की पेशकश स्वीकार करने में असमर्थ हूं और मैंने आज सुबह लिखित में उन्हें अपने फैसले से अवगत करा दिया है।’ बोपन्ना ने कहा कि भूपति के साथ जोड़ी बनाने का कारण एक साथ ओलंपिक में खेलना था और टेनिस संस्था ना सिर्फ इससे वाकिफ थी बल्कि उसने दोनों का हौसला भी बढाया था। अपनी दमदार सर्विस के लिए मशहूर बोपन्ना के साथ भूपति और पेस दोनों लंदन खेलों के लिए जोड़ी बनाना चाहते हैं लेकिन बोपन्ना ने कहा कि वह और पेस मिलकर अच्छी जोड़ी नहीं बना पाएंगे और उनकी साझेदारी से कोई नतीजा मिलने की संभावना बेहद कम है। बोपन्ना ने कहा, ‘साल की शुरूआत से ही मैं महेश भूपति के साथ इस लक्ष्य के साथ खेला कि हम ओलंपिक में टीम के रूप में खेलेंगे। हर कदम पर एआईटीए को इसकी जानकारी दी गई और हमें एक साथ खेलने के लिए उत्साहित किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘अपने करियर के दौरान लिएंडर पेस के साथ सिर्फ दो बार खेलने के कारण मुझे लगता है कि ओलंपिक की मांग के अनुसार हमारी तैयारी नहीं है और अच्छी भावना के साथ, मैं एआईटीए की पेशकश को स्वीकार नहीं करता कि हम साथ खेलें।’ शीर्ष खिलाड़ियों के इस रवैये को देखते हुए मंत्रालय ने एआईटीए के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल खन्ना को पत्र लिखकर उनसे कल शाम तक जवाब देने के लिये कहा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:20 AM
आरबीआई ने की बड़ी तस्वीर की अनदेखी : उद्योग जगत

नयी दिल्ली। उद्योग जगत ने आज रिजर्व बैंक की ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने की मुद्रास्फीति केंद्रित नीति की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक ने बड़ी तस्वीर पर ध्यान नहीं दिया वह भी ऐसे समय, जबकि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटने से करोड़ों लोगों के रोजगार पर तलवार लटक रही है। उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘यह समझने की जरूरत है कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट से करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट दिखाई दे रहा है। ऐसे में महंगाई पर अंकुश लगाने वाली नीतिगत पहल में बड़ी तस्वीर खो गई है।’ रिजर्व बैंक के रुख पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए फिक्की ने कहा, ‘रेपो दर में कमी न करने के आरबीआई के फैसले को समझना मुश्किल है क्यों कि वह खुद स्वीकार कर रहा है कि आर्थिक वृद्धि दर में उल्लेखनीय गिरावट के बीच थोक और खुदरा स्तर पर मुद्रास्फीति का उंचा बने रहना आपूर्ति की बाधाओं की ओर इशारा करता है।’ रिजर्व बैंक ने हालांकि ब्याज दरों में कोई छेड़छाड़ न करने के फैसले का यह कहते हुए समर्थन किया है कि वृद्धि-मुद्रास्फीति की मौजूदा स्थिति में वृद्धि दर में नरमी के लिए कई तत्व जिम्मेदार हैं। विशेषतौर पर निवेश, जबकि ब्याज दर की भूमिका अपेक्षाकृत कम है। फिक्की ने कहा कि यह बिल्कुल साफ नहीं है कि कैसे आपूर्ति बाधाओं और महंगी सब्जियां व प्रोटीन वाले उत्पाद के दामों में तेजी के दौर में उंची ब्याज दर के साथ मुकाबला किया जाए। उद्योग मंडल ने कहा कि रिजर्व बैंक की उच्च ब्याज दर की नीति के साथ सुधार की कमी के कारण अर्थव्यवस्था लंबे समय तक वृद्धि दर में कमी और उंची मंहगाई दर के दौर में फंसी है । यह हमें किसी बड़े संकट के करीब ले जाएगी। फिक्की के महासचिव राजीव कुमार ने कहा, ‘रेपो दर में कटौती करना समय की मांग थी। यह वृद्धि दर बढाने में सहायक होती।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:21 AM
वित्तीय साख पर अब फिच का बट्टा, गेल, आईओसी, एनटीपीसी की रेटिंग भी घटाई

नयी दिल्ली। एसएण्डपी के बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भी भारत की वित्तीय साख पर लाल घेरा लगा दिया है। फिच ने भ्रष्टाचार, अपर्याप्त सुधार, उंची मुद्रास्फीति और वृद्धि दर में गिरावट का हवाला देते हुए कहा है कि देश की वित्तीय आने वाले समय में और बिगड़ सकती है। रेटिंग एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्र की गेल, इंडियन आयल, एनटीपीसी एवं चार अन्य कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग का परिदृश्य भी घटा दिया है। हालांकि, उसने कहा कि भारत की रेटिंग परिदृश्य से निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रभावित नहीं होगी। इस बीच, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि फिच की कार्रवाई पुराने आंकड़ों पर आधारित है। उसने अर्थव्यवस्था में हाल ही में आए सकारात्मक रुख को नजरअंदाज किया है। मुखर्जी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘जहां बाजार पहले ही यह अनुमान लगा चुका था कि फिच परिदृश्य में संशोधन करेगी। इसलिए, इस घोषणा में कोई चौकाने वाली बात नहीं है। यह देखने वाली बात है कि फिच ने पुराने आंकड़ों पर भरोसा किया और भारतीय अर्थव्यवस्था में हाल के सकारात्मक रुखों को नजरअंदाज किया।’ वित्त मंत्री ने कहा कि फिच ने हाल ही में सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों पर ध्यान नहीं दिया। मसलन, फर्टिलाइजर सब्सिडी सुधार, नयी विनिर्माण व दूरसंचार नीतियां आदि। ‘इसने (फिच) भारत में लोक वित्त की मजबूती की प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया। साथ ही इसने सरकारी ऋण..जीडीपी अनुपात में हाल ही में आई कमी को भी नजरअंदाज किया।’ फिच की इस तरह की साख से वैश्विक बाजार में भारत के सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए कर्ज की दर महंगी हो सकती है। भारत की वित्तीय साख के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘प्रतिकूल’ वर्ग में डालते हुए फिच ने कहा कि भारत को धीमी वृद्धि दर और उंची मुद्रास्फीति के विचित्र संयोग का सामना करना पड़ रहा है। देश को निवेश वातावरण के आसपास भ्रष्टाचार और अपर्याप्त आर्थिक सुधार के रूप में ढांचागत चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर, मुखर्जी ने कहा कि रेटिंग एजेंसी ने आर्थिक वृद्धि की संभावना, मुद्रास्फीति दबाव और कमजोर सरकारी वित्त पर जो चिंता व्यक्त की है, उस पर सरकार पहले से ध्यान दे रही है। इससे पहले, अप्रैल में स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) भी भारत की साख का परिदृष्य स्थायी से घटाकर नकारात्मक कर चुकी है। उसने 11 जून को चेतावनी भी दी कि भारत की के्रडिट रेटिंग निवेश ग्रेड से नीचे ‘सट्टेबाजी’ की श्रेणी में रखी जा सकता है और भारत निवेश स्तर की साख गंवाने वाला पहला ‘ब्रिक देश’ (ब्राजील, रुस, भारत, चीन) में पहला देश बन सकता है। फिच ने कहा, ‘परिदृश्य में संशोधन इस बात का संकेत देता है कि अगर आगे ढांचागत सुधार के कदम नहीं उठाए जाते हैं तो भारत की मध्यम से दीर्घकालीन वृद्धि दर की संभावना और खराब होगी।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:21 AM
रिजर्व बैंक के रुख से बैंकर निराश, लेकिन अर्थशास्त्रियों ने की सराहना

मुंबई। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में जो रुख अपनाया उससे बैंकरों को निराशा हुई है क्योंकि वे दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे थे। हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने मुद्रास्फीति दबाव व किसी विश्वसनीय राजकोषीय उपायों की कमी के मद्देनजर रिजर्व बैंक के कदम की सराहना की। इंडियन ओवरसीज बैंक के सीएमडी एम. नरेंद्र ने बताया, ‘हम थोड़े आशावादी थे, लेकिन रिजर्व बैंक ने बहुत संतुलित रुख अपनाया क्योंकि उसने वृहद स्तर पर आंकड़ों का विश्लेषण कर ऐसा किया।’ आंध्रा बैंक के सीएमडी बी.ए. प्रभाकर ने कहा, ‘यह साफ है कि रिजर्व बैंक के लिए मुद्रास्फीति अब भी प्राथमिक चिंता है। उन्हें लगता है कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना वृद्धि दर को बढाने से अधिक महत्वपूर्ण है।’ हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने रिजर्व बैंक के कदम की सराहना की। कोटक बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रानी पान ने कहा, ‘यह एक बहुत उद्देश्यपूर्ण नीति है और यह देखकर अच्छा लगा कि रिजर्व बैंक बाजार के दबाव के आगे नहीं झुका।’ क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डी.के. जोशी ने कहा, ‘इस कदम से घरेलू निर्यातकों को वैश्विक बाजारों में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:22 AM
रिजर्व बैंक ने आरआरबी से आवास रिण के समय पूर्व भुगतान पर जुर्माना न लेने को कहा

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) से फ्लोटिंग ब्याज दरों वाले आवास रिण के समय से पहले भुगतान पर जुर्माना न वसूलने को कहा । रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है, यह फैसला किया गया है कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को फ्लोटिंग ब्याज दरों वाले आवास रिण के समय से पहले भुगतान पर जुर्माना लेने की अनुमति नहीं होगी।’’ केंद्रीय बैंक ने कहा कि कई बैंकों ने हाल के समय में स्वैच्छिक आधार पर समय से पहले रिण के भुगतान पर जुर्माना लेना बंद कर दिया है, लेकिन पूरी बैंकिंग प्रणाली में इसे एक समान करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:22 AM
तीन साल में 1,900 नौकरियां समाप्त करेगी फेयरफैक्स मीडिया

सिडनी/नयी दिल्ली। ‘द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ तथा ‘द एज’ जैसे प्रकाशनों की मालिक कंपनी फेयरफैक्स ने लागत में कटौती के उपायों के तहत अगले तीन साल में अपने 1,900 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। नौकरियों में कटौती के अलावा फेयरफैक्स ने अपने कारोबार में चार प्रमुख बदलावों की भी घोषणा की है। इसके तहत उसने अपने मुख्य समाचार पत्रों ‘द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ तथा ‘द एज’‘ को काम्पैक्ट फार्म में प्रकाशित करने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी चुलोरा तथा तुलामैरिन में अपनी दो प्रमुख प्रकाशन सुविधा को भी 2014 तक बंद करेगी। कंपनी ने कहा है कि इन उपायों से 2015 तक उसे सालाना 23.5 करोड़ डालर की बचत होगी। इसमें से 21.5 करोड़ डालर की बचत तो उसे 2014 से ही होने लगेगी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:23 AM
रिजर्व बैंक ने सभी बातों को ध्यान में रखकर ब्याज दरों के बारे में किया होगा फैसला : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों का अपरिवर्तित रखने का फैसला करते समय सभी बातों को ध्यान में रखा होगा। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘रिजर्व बैंक एक स्वतंत्र नियामक प्राधिकार है। यदि उसने कोई निर्णय किया है तो उसने सभी बातों को ध्यान में रखा होगा ...यदि यूरो क्षेत्र में संकट है तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’ उन्होंने इस आलोचना का प्रतिवाद किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। उन्होंने दलील दी कि देश की अर्थव्यवस्था ने पिछले आठ साल में काफी अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में कई देशों की सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर का हवाला दिया। तिवारी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने संप्रग के नेतृत्व में काफी बेहतर किया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:24 AM
आम्टे, पांडे को मिला मेडस्केप पुरस्कार

मुंबई। बाबा आम्टे के पुत्र डॉ. विकास आम्टे और प्रख्यात हृदय सर्जन डॉ रामाकांत पांडा को यहां प्रथम मेडस्केप इंडिया पुरस्कार प्रदान किया गया है। डॉ विकास आम्टे को स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है जबकि डॉ पांडा को हृदय रोग निदान एवं हृदय सर्जरी के लिए यह पुरस्कार मिला है। मेडस्केप 21 चिकित्सा संस्थानों का संगठन है। बेहतरीन अस्पताल प्रशासन का पुरस्कार टाटा मेमोरियल अस्पताल को मिला।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:24 AM
बो शिलाई ने चीन की छवि को नुकसान पहुंचाया :वरिष्ठ नेता

बीजिंग। अनुशासनहीनता के लिए कट्टरपंथी बो शिलाई को बर्खास्त करने के कुछ महीने बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन पर सत्तारूढ पार्टी और देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। शहर प्रमुख पर बो की जगह लेने वाले झांग देजियांग ने कहा कि बो के मामले ने पार्टी और देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है और चोंगछिंग सुधार और विकास पर गहरा प्रभाव है। 62 वर्षीय बो को गत वर्ष मार्च में बर्खास्त किया गया था और पार्टी अनुशासन को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ जांच चल रही है। उनकी पत्नी पर ब्रिटिश व्यापारी नील हेवुड की मौत के मामले में संलिप्त होने का संदेह है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:24 AM
तमिलनाडु के राज्यपाल रोसैया को अदालत का समन

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की एक स्थानीय अदालत ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया को निजी पक्षों के हित में सरकारी जमीन को गैर अधिसूचित करने के एक मामले में समन जारी किया। भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने उन्हें दो अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया । हैदराबाद के अमीरपेट में 9.14 एकड़ जमीन को 2010 में गैर अधिूसचित करने के मामले के 13 आरोपियों में से आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं । जमीन शुरू में हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण के कब्जे में थी । वकील मोहन लाल ने दिसंबर 2010 में अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था । उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के तौर पर रोसैया ने कुछ निजी पक्षों के हित में इस बेशकीमती जमीन के गैर अधिसूचित होने की मंजूरी दी जिससे सरकारी खजाने को 200 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:25 AM
बच्ची से बलात्कार : गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस से फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत से संपर्क को कहा

नयी दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस से कहा है कि वह पुत्री के बलात्कार के आरोपी पास्कल मैजूरियेर तक पहुंच बनाने के लिए बेंगलूर स्थित फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत से संपर्क करे । सरकारी सूत्रों ने बताया कि मैजूरियेर इस समय बेंगलूर स्थित फ्रांसीसी महावाणिज्य दूतावास में शरण लिये हुए है और परिसर से बाहर नहीं निकला है । यह राजनयिक परिसर चूंकि फ्रांस की संपत्ति है इसलिए पुलिस इसमें प्रवेश नहीं कर सकी है और इसी वजह से मैजूरियेर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है । सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक पुलिस से फ्रांस के महावाणिज्य दूत से संपर्क करने को कहा गया है ताकि मैजूरियेर तक उसकी पहुंच हो सके । पुलिस ने मैजूरियेर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है । इस बीच विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मैजूरियेर के पास सेवा का पासपोर्ट है न कि राजनयिक पासपोर्ट इसलिए उसे राजनयिकों को मिलने वाली छूट नहीं हासिल है । उसके खिलाफ भारत में मुकदमा चल सकता है । बच्ची की भारतीय मां सूजा जोन्स मैजूरियेर ने बेंगलूर स्थित गैर सरकारी संगठन के जरिए पुलिस में मामला दर्ज कराया था । उसकी नौकरानी ने उसे बताया था कि साढे तीन साल की बच्ची का कथित यौन उत्पीडन किया गया है । सूजा ने गृह मंत्री पी चिदंबरम और विदेश मंत्री एस एम कृष्णा को लिखे पत्र में सरकार से अपील की है कि मैजूरियेर के खिलाफ भारत में मुकदमा चले ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:26 AM
प्रणव के खिलाफ टीम अन्ना के आरोपों को कांग्रेस ने खारिज किया

नई दिल्ली । कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खिलाफ टीम अन्ना द्वारा लगाए गए आरोपों एवं इनकी जांच कराए जाने की मांग को पूरी तरह अनर्गल बताते हुए खारिज कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मुखर्जी के खिलाफ टीम अन्ना द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर ध्यान दिलाए जाने पर कहा, कुछ लोगों को अनर्गल आरोप लगाने की लत पड गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे लोगों को निराधार और अनर्गल आरोप लगाना शोभा नहीं देता। टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने 2005 के कथित चावल आयात घोटाले का मामला उछाला है जब मुखर्जी विदेश मंत्री थे। अन्ना टीम ने मुखर्जी के रक्षा मंत्री रहते हुए हुए स्कोर्पीन पनडुब्बी घोटाले को लेकर भी सवाल खडे किए हैं और इन आरोपों से नए राष्ट्रपति को बेदाग रखने के लिए जांच की मांग उठायी है। टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए एक पत्र में उनके नाम समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के पंद्रह सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और इनमें मुखर्जी का नाम भी शामिल था। कांग्रेस प्रवक्ता ने टीम अन्ना द्वारा प्रणव मुखर्जी के खिलाफ लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की ऐसे प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने की आदत बन गयी है जिन्होंने लम्बा सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया है । तिवारी ने टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाये गये आरोपों को न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, बल्कि इसे राजनीति से प्रेरित भी बताया। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हैं वे अपने उपर संयम रखेंगे । यह पूछे जाने पर कि क्या सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव संप्रग में शामिल हो सकते हैं, तिवारी ने कहा कि यह प्रश्न बहुत ही काल्पनिक हैं । इस समय हमारा पूरा ध्यान राष्ट्रपति चुनाव पर लगा है । उन्होंने दिग्विजय सिंह के उस बयान को भी कोई खास तवज्जो नहीं दिया जिसमें उन्होंने कहा कि यह कोई खरा विचार नहीं होगा कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को दूसरा कार्यकाल दिया जाये । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में कोई औपचारिक चर्चा अब तक नहीं हुई है । अगर कोई चर्चा होती है और कोई फैसला किया जाता हे तो हम आपको सूचित करेंगे ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:28 AM
अब ममता मुखर्जी को समर्थन देने की सोचें : कांग्रेस

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने के एपीजे अब्दुल कलाम के फैसले को उचित बताते हुए कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की अपनी अपील दुहरायी। ममता को मनाने के प्रयासों के तहत ही कांग्रेस ने अपने महासचिव दिग्विजय सिंह को झिड़की लगाई और कहा कि वह पार्टी की तरफ से बोलने के लिए आधिकारिक रूप से अधिकृत नहीं हैं। कलाम के मुकाबले में नहीं उतरने के फैसले को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं । हमारे मन में उनके लिए अत्यधिक सम्मान है। हम उनकी इज्जत करते हैं । अगर उन्होंने अपने विवेक से कोई फैसला किया है तो निश्चित रूप से यह उचित फैसला होगा।’ दिग्विजय सिंह के बारे में पार्टी की ओर से जारी बयान के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा कि एआईसीसी मीडिया विभाग की तरफ से जो भी संदेश भेजा जाता है वह पार्टी के निर्देश पर ही भेजा जाता है। तिवारी ने कहा कि कि पार्टी चाहती है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करें । उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दल दलगत राजनीति से उपर उठकर प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:29 AM
मीडिया घरानों को अधिसूचित वेतन देना होगा : गोगोई

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने जोर दिया कि मीडिया घरानों के मालिकों को अपने कर्मियों को श्रम आयोग द्वारा अधिसूचित नियमों के तहत वेतन देना होगा । प्रेस क्लब में यहां ‘महीने के अतिथि’ के तौर पर बातचीत में गोगोई ने पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया संस्थानों के कर्मियों को उनका बकाया मिलेगा और मालिकों को समाचार संस्थान के कर्मियों को चिकित्सा और दूसरी सुविधाएं मुहैया कराना अनिवरार्य होना चाहिए ।’ उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि वह मालिकों के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और इसके हल का प्रयास करेंगे । उन्होंने वादा किया कि इस क्षेत्र के कर्मियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह उचित ढंग से कर सकें ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:29 AM
मस्तिष्क ज्वर के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर 200 हुई

पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में मई महीने से फैली मस्तिष्क ज्वर की बीमारी के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर 200 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आरपी ओझा ने संवाददाताओं से कहा कि दिमागी बुखार के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर 200 हो गयी है। मई महीने से अबतक दिमागी बुखार के 511 मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आये। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के केजरीवाल चैरिटेबल अस्पताल और एसकेएमसीएच में दिमागी बुखार के 357 मरीज आए जिनमें से 137 की मौत हो गयी पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में 129 मामले आये जिसमें से 47 बच्चों की मौत हो गयी। ओझा ने बताया कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में 20 मामले आये जिनमें 11 बच्चों की मौत हो गयी जबकि वैशाली जिले में विभिन्न अस्पतालों में अबतक पांच बच्चों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर, पटना, गया, सारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, नवादा, भोजपुर और वैशाली जिले को मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित घोषित किया है। यहां सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:30 AM
बम की झूठी खबर के बाद आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरा विमान

नयी दिल्ली। एक यात्री द्वारा बम होने की झूठी खबर दिये जाने के बाद अधिकारियों को अहमदाबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को उतारना पड़ा । विमान 174 यात्रियों को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था । पुलिस ने हरेंद्र खन्ना नाम के यात्री को गिरफ्तार किया जिसने कल शाम देरी से आने के कारण विमान में चढने की इजाजत नहीं दिए जाने के कारण एसजी 148 उड़ान में बम होने का कथित दावा किया। सीआईएसएफ के मुताबिक, कल शाम करीब 7:41 बजे दिल्ली पुलिस ने सूचना दी कि उसे एक व्यक्ति से संदेश मिला है कि 8:10 बजे अहमदाबाद की उड़ान भरने वाले विमान में बम है । अर्धसैनिक बल ने तत्काल आतंक रोधी और अपहरण रोधी उपाय किए । विमान को अलग ले जाया गया और सारे यात्रियों और उनके सामानों को उतार दिया गया । जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया गया । सीआईएसएफ ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे फोन किया गया और खन्ना को गिरफ्तार किया गया । उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:30 AM
अफगान मंत्री के ‘वेश्यावृत्ति’ वाली टिप्पणी से हंगामा

काबुल। सामाजिक एवं मानवाधिकार अधिकार कार्यकर्ताओं ने अफगानिस्तान में महिला आश्रय स्थलों को ‘अनैतिकता एवं वेश्यावृत्ति’ की जगह करार देने वाले न्याय मंत्री को हटाने की मांग की है। न्याय मंत्री हबीबुल्ला गालिब ने संसद की महिला मामलों की समिति की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में कल यह टिप्पणी की थी। उन्होंने विदेशी सहायता प्राप्त संगठनों की ओर से चलाए जाने वाले महिला आश्रय स्थलों का हवाला देते हुए कहा था, ‘इनमें से ज्यादातर वे हैं तो लड़कियों को अपने साथ आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’ गालिब ने सवाल किया, ‘क्या ये सुरक्षित स्थल हैं? क्या इन स्थानों पर अनैतिकता और वेश्यावृत्ति नहीं हो रही है?’ मंत्री के इस बयान से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अधिकार कार्यकर्ताओं ने मंत्री को हटाए जाने की मांग की है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:31 AM
ताजा स्कैंडल के लिए वेटिकन ने मीडिया को दोषी ठहराया

वेटिकन सिटी। लीक हुए वेटिकन दस्तावेजों को लेकर ताजा स्कैंडल के लिए वेटिकन ने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया और होली सी के शासन में सत्ता के लिए संघर्ष या समस्या से इंकार किया। ‘सेक्रेटरी आफ स्टेट’ कार्डिनल टारसिसिओ बेर्टोन ने इतालवी कैथोलिक सप्ताहिक से एक साक्षात्कार में कहा कि लीक से हुए बवाल की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार ‘डैन ब्राउन बन कर कहानियां गढने की कोशिश कर रहे हैं...।’ ब्राउन एक अमेरिकी लेखक हैं जो ‘द डा विंची कोड’ जैसे उपन्यासों के लिए मशहूर हैं ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:31 AM
बालिका से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार

जयपुर। जयपुर से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्सी थाना इलाके के हुरेल गांव में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढने वाली बालिका को उसका मुहबोला चाचा राम रतन मीणा आठ जून को बहला फुसला कर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। अभियुक्त के साथी बाबू लाल मीणा ने भी बालिका को हवस का शिकार बनाया। पीडिता द्वारा पिता को इस बारे में जानकारी दिए जाने पर कल मामला दर्ज करवाया गया। सूत्रों के अनुसार राम रतन मीणा ने आठ जून के बाद भी बालिका के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि राम रतन मीणा के खिलाफ अपहरण और बलात्कार और बाबू लाल मीणा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:32 AM
अधीर ने ममता की आलोचना की

कोलकाता। राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े वाकयुद्ध के सिलसिले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह (ममता) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के संबंध में एपीजे अब्दुल कलाम से अधिक चिंतित हैं। कांग्रेस सांसद अधीर ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में कलाम उतने चिंतित नहीं हैं, जितनी ममता। अब कलाम के राष्ट्रपति चुनाव के दौड़ से अलग होने के बाद हम देखना चाहेंगे कि उनका क्या रूख होता है।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव के विरोध के एकसूत्री एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हुए अधीर ने कहा, ‘मुलायम के उनके विचारों का समर्थन करने से इंकार करने के बाद अपने मिशन में विफल रहने पर वह (ममता) व्यग्र हो गई है।’ कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘दीदी को समझना चाहिए कि कांग्रेस को संसद में भारी बहुमत है और उन्हें अपना मार्ग बदलना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने माकपा के खिलाफ संघर्ष में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर ममता बनर्जी के नेतृत्व को स्वीकार किया था, लेकिन पिछले एक साल में यह हनीमून समाप्त हो गया हैं। अब राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:32 AM
विदेश मंत्रालय अधिकारी को नहीं है हासिल राजनयिक छूट : फ्रेंच दूतावास

नयी दिल्ली। फ्रेंच दूतावास ने पुष्टि की है कि अपनी साढे तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी अधिकारी को राजनयिक छूट हासिल नहीं है । विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने आज भी बताया कि बलात्कार के आरोपी फ्रेंच नागरिक की पत्नी से मंत्रालय को कोई पत्र नहीं मिला है । हालांकि उन्होंने कहा कि बेंगलूर पुलिस से एक आग्रह उन्हें मिला है और जांच के बाद जवाब भेजा जा रहा है । एक सूत्र ने बताया कि अब जबकि फ्रेंच दूतावास ने पुष्टि कर दी है कि उसे राजनयिक छूट हासिल नहीं है तो पुलिस भारतीय कानूनों के तहत कार्रवाई कर सकती है । बेंगलूर स्थित फ्रांसीसी महावाणिज्य दूतावास में अधिकारी पास्कल मैजूरियेर पर उनकी पत्नी जोंस मैजूरियर ने बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया हैं । जोंस भारतीय नागरिक हैं ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:33 AM
मुख्यमंत्री का सार्वजनिक रूप से उपवास पर बैठना ‘असंवैधानिक’ : याचिका

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में 15 जून को सार्वजनिक तौर पर किये गये उपवास को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए उच्च न्यायालय में आज एक जनहित याचिका दायर की गयी। चौहान ने यह उपवास खाद की कीमतों में इजाफे के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ किया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में चौहान के खिलाफ जनहित याचिका दायर करते हुए शहर के 82 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल आनंद ने कहा कि उनका बतौर मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से उपवास पर बैठने का फैसला ‘असंवैधानिक’ था। आनंद ने दावा किया कि चौहान के उपवास से उस शपथ का उल्लंघन हुआ, जो उन्होंने मुख्यमंत्री बनते वक्त संविधान के पालन के लिये ली थी। याचिकाकर्ता ने अदालत से गुहार की है कि वह विरोध जताने के लिये संवैधानिक पदाधिकारियों के सार्वजनिक रूप से उपवास पर बैठने को ‘असंवैधानिक’ घोषित करे। साथ ही, खाद की मूल्यवृद्धि को भी ‘गैरकानूनी’ घोषित किया जाये।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:34 AM
प्रणव के खिलाफ आरोपों की होनी चाहिए जांच : टीम अन्ना

गाजियाबाद। टीम अन्ना के सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी पर हमला जारी रखते हुए मांग की कि उनके द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच की जानी चाहिए। टीम अन्ना ने 26 मई को मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और 13 अन्य मंत्रियों के खिलाफ आरोप लगाये थे। उन्होंने मांग की थी कि इन आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रपति बनने वाले व्यक्ति को बेदाग होना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह जेठमलानी को अच्छा उम्मीदवार मानते हैं, केजरीवाल ने कहा, ‘मैं व्यक्तियों के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ उल्लेखनीय है कि जेठमलानी ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी। विपक्षी भाजपा ने चुनाव लड़ने से पहले मुखर्जी के खिलाफ आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग के लिए टीम अन्ना पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे संविधान से भी उपर की संस्था बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नवकी ने कहा, ‘किसी को चुनाव लड़ने के लिए उससे अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए मजबूर करके संविधान से भी उपर की संस्था नहीं बनना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के बिना विचार किये गये बयान दिये जा रहे हैं जो उनके मकसद से मेल नहीं खाते।’ केजरीवाल ने स्कॉर्पियन पनडुब्बी मामले में मुखर्जी के भूमिका के बारे में दस्तावेज जारी करते हुये कहा कि इस दस्तावेज के अनुसार प्रांस की थेल्स कंपनी से ।8 हजार करोड रूपये की स्कार्पियन पनडुब्बी खरीदने के लिए सात अक्तूबर 2005 को मुखर्जी ने करार किया। आरोप है कि इसमें कुछ दलालों ने भूमिका निभाई जबकि रक्षा मंत्रालय के नियमों के मुताबिक किसी भी रक्षा सौदों में दलालों पर सख्त प्रतिबंध है। केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में पुख्ता सबूत होने के बाद भी मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई। बार-बार मांग उठाये जाने के बावजूद मुखर्जी ने इन मामलों की जांच करवाने से मना कर दिया। केजरीवाल ने सवाल किया कि इस मामले में शामिल दलाल क्या कांग्रेस के प्रतिनिधि थे, क्या यह पैसा कांग्रेस को दिया गया, क्या मुखर्जी को इसकी जानकारी थी और मुखर्जी इस मामले की निष्पक्ष जांच से कतरा क्यों रहे हैं। केजरीवाल ने नेवी वॉर रूम लीक मामले की भी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जिसमें जुलाई 2005 में नेवी वॉर रूम से एक पेन ड्राइव गायब हो गई थी जो बाद में विंग कमांडर सुर्वे के यहां मिली। हालांकि सरकार ने काफी दबाव के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जिसने अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा था कि जो जानकारी लीक हुई थी, उससे देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में मुखर्जी की भूमिका की जांच करायी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस लीक में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश की थीं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:35 AM
अमिताभ बच्चन अभिनीत नवरत्न तेल के विज्ञापन पर रोक

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमामी लि. के नवरत्न तेल के विज्ञापन को दिखाने और उसके प्रसारण पर रोक लगा दी है। इस विज्ञापन में बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन नवरत्न तेल का प्रचार करते नजर आते हैं। एक हर्बल उत्पाद विनिर्माता की याचिका पर यह रोक लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि कॉस्मेटिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के विज्ञापन में उसके आयुर्वेद तेल हिमगंगे की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह ने जीके बर्मन हर्बल इंडिया (प्रा) लि. की याचिका पर इस विज्ञापन को दिखाने और उसके प्रसारण पर रोक लगाने का आदेश दिया। याचिका में कंपनी ने उसके ट्रेडमार्क तथा कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में स्थायी रोक लगाने के अलावा 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। न्यायमूर्ति सिंह ने एकतरफा आदेश देते हुए इमामी लि. को किसी भी प्रकार के ऐसे विज्ञापन का प्रसारण रोकने को कहा है जिससे बर्मन के हर्बल उत्पादों की छवि खराब होती हो। अपनी याचिका में बर्मन हर्बल इंडिया :प्रा: लि. ने कहा कि इमामी ने जानबूझकर धोखाधड़ी वाले तरीके से इस विज्ञापन के माध्यम से उसकी प्रतिष्ठा और सम्मान को आघात पहुंचाने का प्रयास किया। यह सम्मान कंपनी ने पिछले 25 बरस में कमाया है। कंपनी के वकील अजय साहनी ने कहा कि हिमगंगे आयुर्वेदिक तेल की शुरुआत कंपनी के संस्थापक गौतम कुमार बर्मन ने 1987 में की थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:35 AM
फिच की कार्रवाई ‘पिछलग्गू वाली मानसिकता’ : बसु

नयी दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा कि भारत की वित्तीय साख परिदृश्य घटाकर नकारात्मक करने की फिच की कार्रवाई उसकी ‘पिछलग्गू वाली मानसिकता’ दर्शाती है और यह उम्मीद के मुताबिक है। बसु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नीति निर्माताओं की एक दूसरे का अनुसरण करने वाली मानसिकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में भी ऐसी ही मानसिकता है। हमें फिच से भी ऐसा ही करने की उम्मीद थी।’ उन्होंने कहा, ‘फिच द्वारा परिदृश्य में बदलाव किया जाना मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि मुझे इस तरह की उम्मीद थी। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग ऐसा ही अनुमान लगा रहे थे।’ वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच का यह कदम उसकी प्रतिस्पर्धी स्टेण्डर्ड एण्ड पुअर्स (एसएण्डपी) के भारत की क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक किये जाने के तीन महीने से भी कम समय में उठाया गया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:35 AM
जब सू ची से मिले यू 2 के फ्रंटमैन बोनो

ओस्लो। बालों में लाल गुलाब लगाए आंग सान सू ची जब अपने सबसे बड़े प्रशंसकों में शामिल रॉक बैंड यू 2 के फ्रंटमैन बोनो से मिली तो हंसी के फुहारे छूट पड़े । अयरलैंड के इस गायक ने सू ची के स्वतंत्रता के लिए संघर्ष का हमेशा समर्थन किया है । बोनो ने अपना गाना ‘वाल आन ...’ सू ची को समर्पित किया है। दोनों की मुलाकात ओस्लो में हुई । सू ची करीब 24 वर्षों बाद यूरोप के दौरे पर आयी हैं ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:36 AM
राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं से व्यापारिक संबंध मजबूत हुए : उद्योग

नयी दिल्ली। बड़ी संख्या में विदेश यात्रा करने को लेकर आलोचना का सामना कर रहीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को उद्योग मंडलों से कुछ राहत मिली है। उद्योग मंडलों का दावा है कि राष्ट्रपति की विदेश यात्राओं से व्यापारिक संबंध बढाने के लिए नए मार्ग खुले। प्रेट्र द्वारा आरटीआई के तहत हासिल की गई सूचना के मुताबिक, जुलाई, 2007 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अब तक उनकी विदेश यात्रा पर 205 करोड़ रुपये खर्च हुए जो पूर्ववर्ती सभी राष्ट्रपति की विदेश यात्रा पर हुए खर्च से अधिक है। राष्ट्रपति पाटिल ने 12 विदेश यात्रा के तहत 22 देशों की यात्रा की और 79 दिन विदेश में गुजारे। उद्योग मंडल एसोचैम, सीआईआई और फिक्की ने पाटिल को एक पुस्तिका भेंट की जिसमें उनकी विदेश यात्रा के दौरान गए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का जिक्र है। पुस्तिका में कहा गया है कि पाटिल की विदेश यात्राओं में भारतीय उद्योग से जुड़े मुद्दे उठाए गए, सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए और भारतीय उद्योग की व्यापार एवं निवेश संबंधी चिंताओं को दूर किया गया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:36 AM
कोयला घोटाला: सीबीआई को मंत्रालयों से महत्वपूर्ण फाइलें अब भी मिलना बाकी

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को कोयला खंड आवंटन की मौजूदा जांच के सिलसिले में संबंधित मंत्रालय से इस प्रक्रिया पर कुछ महत्वपूर्ण फाइलें मिलना बाकी है। सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि अपनी जांच के लिए एजेंसी को कोयला, सीमेंट, बिजली मंत्रालयों तथा औद्योगिकी नीति एवं संवर्धन विभाग से कोयला खंड आवंटन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलों की आवश्यकता है। सूत्रों ने कहा कि कुछ फाइलें तो एजेंसी को मिली हैं लेकिन महत्वपूर्ण फाइलों में कुछ अन्य कर्मचारियों की कमी तथा अन्य बहानों का हवाला देकर उसे नहीं मिली हैं। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यद्यपि कागजात मिलने मेंं विलंब होने से उसका काम थोड़ा बहुत प्रभावित होगा लेकिन इससे संपूर्ण जांच बेअसर रहेगी जो एजेंसी दो माह में पूरा करना चाहती है। उन्होंने यह भी माना कि चूंकि जांच के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत हैं वे बड़ी संख्या में हैं और कोयला मंत्रालय के गोदाम में 70 बक्सों में रखी है, ऐसे में उन्हें ढूढना मुश्किल हो सकता है। एजेंसी जांच समिति के सदस्यों से भी पूछताछ की योजना बना रही है। यह समिति कोयला खंड आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा थी। सीबीआई ने वर्ष 2006 और 2009 के बीच निजी कंपनियों को कोयला खंडों में कथित अनियमितता की जांच शुरू की है। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने यह मामला उसके पास भेजा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:37 AM
फिच ने एनटीपीसी, सेल और अन्य 5 कंपनियों की रेटिंग घटाई

नयी दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने एनटीपीसी, सेल और इंडियन आयल समेत सार्वजनिक क्षेत्र की 7 कंपनियों के साख परिदृश्य की रेटिंग घटा दी। हालांकि फिच ने कहा कि भारत के साख परिदृश्य की रेटिंग घटाए जाने का रिलायंस इंडस्ट्रीज पर असर नहीं पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘फिच रेटिंग्स ने सार्वजनिक क्षेत्र की सात कंपनियों की दीर्घकालीन जारीकर्ता डिफाल्ट रेटिंग का परिदृश्य स्थायी से घटाकर नकारात्मक कर दिया है।’ जिन कंपनियों के परिदृश्य घटाए गए हैं उनमें एनटीपीसी, सेल, गेल, आईओसी, आरईसी, पीएफसी और एनएचपीसी शामिल हैं। एक अलग बयान में फिच ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की जारीकर्ता डिफाल्ट रेटिंग :आईडीआर: पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं होगा ‘‘क्योंकि उसका एफसी आईडीआर भारत की अधिकतम सीमा (बीबीबी) से बाधित है और अगर भविष्य में इसे घटाया जाता है तो कंपनी के परिदृश्य पर प्रभाव पड़ेगा।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:37 AM
प्रधानमंत्री से पिछली तारीख से कर कानून में संशोधन पर पुनर्विचार करने का आग्रह

नयी दिल्ली। पिछली तारीख से कर कानून में संशोधन का विरोध कर रहे लोगों में अब कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली का नाम भी जुड़ गया है। मोइली ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस कदम पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। उनका कहना है कि इससे देश में विदेशी निवेश का प्रवाह प्रभावित होगा। मोइली ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 2012-13 के बजट में प्रस्तावित इस संशोधन पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। हालांकि, उन्होंने इसका और ब्यौरा देने से इनकार किया। जैसे ही बजट में पिछली तारीख से कर कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के अलावा घरेलू उद्योग जगत ने भी इसके खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। उनका कहना है कि इससे देश में विदेशी निवेश प्रभावित होगा। इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद वोडाफोन जैसे सौदे कर के दायरे में आ जाएंगे। पिछले महीने उद्योग जगत के नेता तथा भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी जे पॉवेल के बीच बंद दरवाजे में हुई बातचीत में भी यह मुद्दा उठा था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:38 AM
सउदी शाह ने सलमान को शहजादा नामित किया

रियाद। सउदी शाह अब्दुल्ला ने अपने सौतेले भाई शहजादा सलमान को शहजादा नैयफ की मृत्यु के बाद गद्दी का उत्तराधिकारी नामित किया। अल अखबारिया चैनल ने बताया कि शाह अब्दुल्ला ने सलमान को शहजादा और उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया। साथ ही उन्हें रक्षा मंत्री के तौर पर भी बरकरार रखा। वहीं, शहजादा अहमद बिन अब्दुल अजीज को गृह मंत्री नियुक्त किया गया। 76 वर्षीय सलमान सुल्तान की मृत्यु के बाद अक्तूबर में रक्षा मंत्री बने थे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:38 AM
सरकार की आलोचना करने वाली पुस्तक के लोकार्पण की तस्वीरें सैनिक समाचार में

नयी दिल्ली। सरकार और नौकरशाही की आलोचना करने वाली एक पुस्तक के लोकार्पण की तस्वीरें रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक पत्रिका ‘सैनिक समाचार’ में छापे गये हैं। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने अपनी सेवानिवृत्ति से कुछ ही दिन पहले वकील आर के आनंद द्वारा लिखी पुस्तक ‘असाल्ट आन मेरिट’ का लोकार्पण किया था। यह पूछे जाने पर कि एक निजी पुस्तक को जारी किये जाने की तस्वीरें पत्रिका के ताजा अंक में कैसे छापी गयी, प्रकाशन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि निजी कार्यक्रम की तस्वीरें इसलिए प्रकाशित की गयी क्योंकि पुस्तक को पूर्व सेना प्रमुख ने जारी किया था। सौ साल से अधिक पुरानी सैनिक समाचार रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पुरानी पत्रिकाओं में से एक है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:39 AM
पिंकी प्रमाणिक का होगा जेंडर टेस्ट

बारासात । अपने साथ रहने वाली महिला मित्र के साथ कथित बलात्कार के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार की गई एशियाड स्वर्ण विजेता एथलीट पिंकी प्रमाणिक का स्थानीय अदालत के आदेश पर मंगलवार को.जेंडर टेस्ट होगा। उत्तरी 24 परगना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 26 वर्षीय पूर्व महिला सात सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड का गठन किया है। पिंकी ने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुकांत सिल ने आज बताया कि बारासात अदालत के आदेश पर यह परीक्षण यहां मंगलवार को जिला अस्पताल में किया जाएगा। यह पहली बार है कि बंगाल के किसी एथलीट को जेंडर टेस्ट के लिए चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पडेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट बंद लिफाफे में संबद्ध अदालत में पेश की जाएगी। पिंकी न्यायिक हिरासत के तहत दम दम जिला जेल में बंद है। पिंकी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक अन्य महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूर्व एथलीट को तेगहरिया की निवासी रजनी .बदला हुआ नाम. की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस शिकायतकर्ता विवाहित महिला के अनुसार पिंकी ने एक महिला का रूप होने के बावजूद एक पुरूष की भांति व्यवहार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। पिंकी को गिरफ्तार करने के बाद लिंग परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था लेकिन आरोपी एथलीट ने मेडिकल बोर्ड के समक्ष इससे इंकार कर दिया था। वर्ष 2006 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और उसी वर्ष के राष्टñमंडल खेलों में रजत पदक के अलावा कई घरेलू और अंतरराष्टñीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी पिंकी पहले भी लिंग परीक्षण से इंकार कर चुकी है। आरोपी एथलीट को भारतीय दंड संहिता.आईपीसी. की धारा 4।7 और 376 के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद बारासात की एक अदालत में पेश किया गया था जहां से उसके लिंग परीक्षण के आदेश दिए गए। हालांकि अस्पताल में कई घंटे की मशक्कत के बाद जब आरोपी महिला एथलीट ने इससे इंकार किया तो उसे फिर पुलिस थाने वापिस ले आया गया। ज्ञातव्य है कि आरोपी एथलीट ने तीन वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद खेलों से संन्यास ले लिया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:43 AM
प्रणव मुखर्जी ने टीम अन्ना के आरोपों को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिये संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने टीम अन्ना की ओर से लगाये गये आरोपों को 'झूठा और किसी खास मंशा से प्रेरित' बताते हुये इसे पूरी तरह से खारिज किया है। मुखर्जी की ओर से उनके कार्यालय ने टीम अन्ना द्वारा 26 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गये पत्र एवं अन्य दस्तावेजों के जवाब में भेजे गये पत्र में उन पर लगाये गये आरोपों को अनुचित, दुर्भावनापूर्ण एवं गैरजिम्मेदाराना बताया है। गौरतलब है कि टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविन्द केजरीवाल ने मुखर्जी पर लगाये गये आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुये कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाये और जब तक मुखर्जी बेदाग साबित नहीं हो जायें तब तक उन्हें राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लडना चाहिये। टीम अन्ना ने चावल निर्यात घोटाले, नेवी वार रुम लीक मामले और स्कार्पिन पनडुब्बी मामले में मुखर्जी की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की। टीम अन्ना को कल मुखर्जी की ओर से भेजा गया पत्र मिला। इस पत्र में कहा है कि स्कार्पिन पनडुब्बी परियोजना में किसी मध्यस्थ के होने का कोई सबूत नहीं और वार रूम लीक मामले का स्कार्पिन परियोजना से कोई संबंध नहीं था और इसलिये इन मामलों की आगे की जांच की कोई जरूरत नहीं समझी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी जांच से पनडुब्बी खरीदने की प्रक्रिया में और देर होती जबकि उस समय नौ सेना को पनडुब्बी की सख्त जरूरत थी। मुखर्जी के कार्यालय की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्च नैतिक मानदंडों का दावा करने वाली टीम अन्ना ने खुद नैतिक मूल्यों को हवा में उडाते हुये वित्त मंत्री पर जो आरोप लगाये हैं उनके बारे में यह नहीं बताया है कि ये आरोप दिल्ली उच्च न्यायालय में 2006 में दायर एक जनहित याचिका में भी लगाये गये थे और जांच की मांग की गयी थी। यहीं नहीं, टीम अन्ना ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये विभिन्न आदेशों का भी कोई जिक्र नहीं किया। पत्र में कहा गया है कि उक्त जनहित याचिका में प्रशांत भूषण शुरू से ही वकील थे, जो टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य हैं, लेकिन टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में इसका खुलासा नहीं किया और यह भी नहीं बताया कि यह मामला अदालत के विचाराधीन है। पत्र में कहा गया है कि भूषण एक संवैधानिक प्रक्रिया से जो हासिल नहीं कर पाये उसे वह गैर न्यायिक मंच के जरिये तूल दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:45 AM
थेवर परिसंघ ने की नित्यानंद को मदुरै मठ से निकालने की मांग

मदुरै। तमिलनाडु के प्रमुख जातिवादी संगठन तमिलनाडु थेवर परिसंघ ने विवादास्पद स्वंयभू स्वामी नित्यानंद को मदुरै मठ से निकाले जाने की मांग करते हुए 27 जून को मठ का घेराव करने की चेतावनी दी। परिसंघ के अध्यक्ष एस. षण्मुगैया पांडियन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सेक्स स्कैंडल में लिप्त होने के कारण विवादास्पद स्वामी को कर्नाटक से भागना पडा और कर्नाटक सरकार ने बिदादी स्थित उनके आश्रम को सील करने का भी आदेश दिया है। अब वह यहां आकर मदुरै के पवित्र मठ में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नित्यानंद सेक्स स्कैंडल में शामिल रहे हैं, इसलिए उन्हें मदुरै मठ में रहने नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें तत्काल यहां से भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर 27 जून को परिसंघ मदुरै मठ का घेराव करेगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:45 AM
बलात्कार पीड़ित ने परिजन की मदद से की आरोपी की हत्या

भीमनगर। उत्तर प्रदेश के भीमनगर जिले में कथित तौर पर अपहरण और बलात्कार की शिकार महिला ने जेल से रिहा हुए मामले के आरोपी को कथित तौर पर परिजनों की मदद से मार डाला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हयात नगर क्षेत्र के मूसा नगर गांव निवासी हरगोविंद पर वर्ष 2010 में गांव की रहने वाली एक लड़की का अपहरण कर उससे बलात्कार करने का आरोप लगा था। इस मामले में निचली अदालत ने आरोपी समेत आठ लोगों को जेल भेजा था। इस बीच, उस लड़की की शादी असमोली क्षेत्र के झंडे मिलक गांव में कर दी गयी। सूत्रों ने बताया कि हरगोविंद गत 26 मई को उच्च न्यायालय के आदेश पर जेल से लगभग दो साल बाद छूटा था, मगर वह रिहाई के बाद से ही लापता था। इस पर उसके भाई हरपाल ने छह लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी। सूत्रों ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बलात्कार की कथित शिकार महिला के ससुराल में छापा मारकर उसे तथा उसके जेठ चमन को हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ की जिसमें दोनों ने हरगोविंद की हत्या की बात स्वीकार कर ली। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये दोनों लोगों ने बताया कि उन्होंने अपहरण तथा बलात्कार मामले का फैसला कराने के बहाने हरगोविंद को बुलाया था और उसकी हत्या करके शव को गांव के ही एक खेत में दफना दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर हरगोविंद का सड़ा-गला शव बरामद किया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी महिला तथा उसके जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छह अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:45 AM
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के महाराजा की 190वीं वर्षगांठ मनाई

जम्मू। महाराज गुलाब सिंह के राजतिलक के 190 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने अखनूर में चेनाब नदी के तट पर आयोजित एक कार्यक्रम में तिलक दिवस मनाया । महराजा रंजीत सिंह ने 17 जून, 1822 को औपचारिक रूप से राजा गुलाब सिंह का जम्मू कश्मीर के महाराज के रूप में राजतिलक किया था । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:46 AM
अर्द्धसैनिक बल की दो महिला सैनिकों की हत्या करने वाले की तलाश

द्रागेजनान (फ्रांस)। फ्रांस के दक्षिण पूर्व में एक गांव में एक व्यक्ति की, अर्द्धसैनिक बल की दो महिला कर्मियों की गोली मार कर हत्या करने के बाद तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीय सरकार के प्रमुख पॉल मौरियर ने बताया कि कल शाम कोलोब्रीयर्स गांव में एक व्यक्ति ने दो महिला सैनिकों को मार डाला। उसने बताया कि कथित हत्यारे की तलाश के लिए उसने पूरे इलाके की घेराबंदी करने को कहा है। जांचकर्ताओं ने कहा कि दोनों महिलाएं एक परिवारिक विवाद सुलझा रही थीं कि उनमें से एक की बंदूक छीन कर व्यक्ति ने पहले उसे और बाद में दूसरी महिला को गोली मार दी। दोनों की मौत हो गई। जांचकर्ताओं को आशंका है कि संदिग्ध व्यक्ति नशे में था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:47 AM
मुजफ्फरनगर में लड़की की बरामदगी न होने पर 21 जून को होगी महापंचायत

शामली। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव लिसाढ से पांच जून को अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के द्वारा दूसरे समुदाय की एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में लड़की के बरामद ना होने पर 21 जून को पंचायत की बैठक बुलाने का फैसला किया गया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी ने इससे पहले रविवार को मामले की देखरेख कर रही समिति को वार्ता के लिए बुलाया था। लड़की के परिवार वालों के अनुरोध पर पंचायत द्वारा गठित समिति मामले की देखरेख कर रही है। बातचीत में एसएसपी ने समिति के सदस्यों को प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और मामले में प्रगति के बारे में बताया और लड़की को जल्दी बरामद करने का आश्वासन देते हुए उनसे सहयोग की अपील की। इसके बाद समिति ने प्रशासन को चार दिनों का समय दिया और कहा कि 20 जून तक लड़की के बरामद ना होने पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में मामले में आगे क्या कदम उठाया जाए इससे संबंधित चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:47 AM
शौच करने गयी लड़की की हत्या, बलात्कार की आशंका

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में शौच करने गयी 12 साल की लड़की की चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गयी तथा उसके बाद उसका शव मिट्टी में दबा दिया गया। आशंका है कि हत्या से पहले लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया। इस सिलसिले में गांव के लोगों ने शक के आधार पर एक युवक को पुलिस को सौंपा है। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि घाटमपुर के हथेई गांव निवासी 12 वर्षीय लड़की कल रात अपने घर से बाहर शौच करने खेतों पर गयी। काफी देर रात तक न लौटने पर उसके घर वाले परेशान हो गये और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव गांव के बाहर एक तालाब के पास मिट्टी में दबा मिला। उन्होंने बताया कि लड़की का चेहरा कुचला हुआ था और उसके कपड़े फटे हुये थे तथा घटनास्थल के आसपास काफी खून बिखरा हुआ था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लडकी के साथ बलात्कार किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी। लड़की की मां ने गांव के ही अजय पर शक जताया तो गांव वालों ने उसकी जबरदस्त पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही लगेगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:48 AM
फेयरफैक्स में हिस्सेदारी बढायी विश्व की सबसे समृद्ध महिला ने

सिडनी। दुनिया की सबसे धनवान महिला गिना राइनहार्ट ने संकट से जूझ रही मीडिया कंपनी फेयरफैक्स में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 18.67 प्रतिशत कर ली है ताकि निदेशक मंडल में स्थान हासिल कर सके। इसका आज खुलासा हुआ। दी गई नियामकीय सूचना के मुताबिक खनन क्षेत्र की दिग्गज राइनहार्ट की हिस्सेदारी इससे पहले इस कंपनी में 12.58 प्रतिशत थी। उनकी नजर कंपनी प्रबंधन पर है। उन्होंने हिस्सेदारी ऐसे समय में बढायी है जबकि फेयरफैक्स 1900 नौकरियां खत्म करने की बात कर रही है। योजना के मुताबिक ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ और मेलबॉर्न से प्रकाशित अखबार ‘द एज’ अब ब्राडशीट की जगह टेब्लायड रूप में प्रकाशित होंगे और दो प्रिंटिंग संयंत्रों को बंद किया जाएगा। बिजनेस रिव्यू वीक्ली के मुताबिक राइनहार्ट के पास 29.17 अरब आस्ट्रेलियाई डालर :29.48 अरब डालर: की संपत्ति है। फेयरफैक्स की सबसे बड़ी शेयरधारक होने के बावजूद राइनहार्ट को फिलहाल निदेशक मंडल में जगह नहीं दिया गया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:48 AM
भारत में इंटरनेट सामग्री की सेंसरशिप 49 फीसद बढ़ी : गूगल

न्यूयार्क। इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने आनलाईन सामग्री की सेंसरशिप में 49 फीसद की बढोतरी हुई है। कंपनी के अनुसार विश्व भर में यह प्रवृत्ति बढ रही है और पश्चिमी लोकतांत्रिक देश भी इसमें शामिल है। गूगल इंक ने कहा कि उसे पिछले साल की दूसरी छमाही में विश्व भर की सरकारों से 1,000 से अधिक आवेदन मिले हैं जिसमें यूट्यूब के विभिन्न वीडियो और सर्च सूची हटाने की मांग थी। कंपनी ने इनमें से 500 से अधिक आवेदनों को स्वीकार किया। इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि इन आवेदनों में राजनैतिक टिप्पणियों से सबंधित विषय ज्यादा थे। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारी एजेंसियां इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों द्वारा नेट पर पेश राजनैतिक सामग्रियों को हटाने के लिए आवेदन करती हैं। उसने कहा कि भारत में इंटरनेट सामग्री हटाने के संबंध में गूगल को मिले आवेदनों की संख्या में पिछले साल की दूसरी छमाही में पहली छमाही के मुकाबले 49 फीसद की बढोतरी हुई। हालांकि कंपनी द्वारा कल जारी पारदर्शिता रपट में यह नहीं बताया गया कि भारत में उसे कितने आवेदन मिले।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:48 AM
चीनी अंतरिक्ष मिशन का एक और चरण पूरा

बीजिंग। तीन यात्रियों को लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्ष यान वहां पहले से मौजूद स्टेशन से जुड़ गया और इसके साथ ही यान ने एक और चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस मिशन में चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। तीन अंतरिक्षयात्री शेनझाउ-9 अंतरिक्ष यान से रवाना हुए हैं। तीनों यात्री अब अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-1 में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और कामयाबी शामिल हो जाएगी। बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर ने बताया कि तिआनगोंग से जुड़ने की प्रक्रिया की शुरूआत दोपहर में हुयी और शेनझाउ-9 यान धीरे धीरे तिआनगोंग की ओर बढने लगा। तिआनगोंग अपनी कक्षा में चक्कर लगा रहा है। चीनी समय के अनुसार दोपहर में करीब दो बजे यान का तिआनगोंग से संपर्क हुआ। शिन्हुआ संवाद एजेंसी के अनुसार तिआनगोंग से यान के जुडने की प्रक्रिया (डॉकिंग) में करीब आठ मिनट का समय लगा। डॉकिंग प्रक्रिया के दौरान तीनों अंतरिक्ष यात्री शांत और ठीक स्थिति में थे। बाद में तीनों अंतरिक्ष यात्री तिआनगोंग के प्रयोगशाला में प्रवेश करेंगे और वहां वैज्ञानिक प्रयोग एवं परीक्षण करेंगे। सेंटर के अनुसार डॉकिंग प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत रही और इसमें अंतरिक्ष यात्री शामिल नहीं हुए। अंतरिक्ष यात्री करीब 13 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:49 AM
थाईलैंड में टॉपलैस होकर पेंटिंग करके महिला ने खड़ा किया विवाद

बैंकॉक। थाईलैंड में एक लोकप्रिय प्रतिभा खोज टीवी शो में अर्द्धनग्न अवस्था में एक महिला द्वारा कैनवास पर पेंटिंग बनाते दिखाये जाने से विवाद पैदा हो गया है जिस पर संस्कृति मंत्रालय आयोजकों से सफाई मांगने जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय ने कल ‘थाईलैंड हैज गॉट टैलेंट’ के एक एपिसोड में टीवी पर दिखाये गये दृश्यों पर हैरानी जताई है। संस्कृति मंत्री सुकुमोल खनप्लोएम ने आज कहा कि कलात्मक अभिव्यक्ति की कुछ सीमाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्रालय टीवी शो के आयोजकों से मिलकर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगेगा। मंत्री ने कहा कि शो को पहले ही रिकार्ड किया जा चुका था और यह लाइव शो नहीं था, इसलिए आयोजक इस दृश्य को रोक सकते थे जिसमें शरीर के उपरी हिस्से से वस्त्र उतारकर पेंटिंग करते महिला को दिखाया गया। यूट्यूब पर वह क्लिप डाली गयी है जिसमें महिला प्रतिभागी अपने वस्त्र उताकर स्तनों पर पेंट उड़ेलकर उससे कैनवास पर पेंटिंग बनाती है। कार्यक्रम के तीन जजों में से एक ने इसे देश की संस्कृति के खिलाफ बताया है। वहीं दो अन्य जजों ने कहा कि महिला ने आडिशन पास किया था और उसकी यह गतिविधि कलात्मक अभिव्यक्ति का एक अलग तरीका थी। महिला ने निर्णायकों से कहा कि यदि वह सामान्य तरीके से पेंटिंग करती तो कोई खास बात नहीं होती।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:50 AM
दक्षिण अफ्रीका करेगा विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहांसबर्ग में इस साल सितंबर में विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें दुनिया के कोने-कोने से वक्ता एकत्र होंगे। इस सम्मेलन में हिंदी को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की जाएगी। यहां भारत के उच्चायुक्त वीरेंद्र गुप्ता ने इसका एलान किया। गुप्ता ने कहा, ‘भारत में यह खुशी की बात है कि सम्मेलन यहां आयोजित हो रहा है। जब यहां हिंदी सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के महत्व को भी स्वीकार किया गया।’ उन्होंने कहा कि भारत से 500 से 600 लोगों का प्रतिनिधिमंडल यहां आएगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से 300 लोग और दुनिया के अन्य हिस्सों से भी लोग इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार, दक्षिण अफ्रीकी हिंदी शिक्षा संघ और यहां स्थित भारतीय संस्कृति केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच होगा। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, ‘हिंदी की पहचान पूरी दुनिया में है। जापान और हंगरी जैसे देशों में भी हिंदी के विद्वान हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कई देशों के लोग यहां पहुंचेंगे।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:51 AM
न्यायाधीश ने किया कीचड़ साफ

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने लगातार हो रही बारिश की परवाह नहीं करते हुए अपने हाथों में कुदाल लेकर यहां के एक आवासीय इलाके में कीचड़ साफ किया क्योंकि वहां बारिश का पानी जमा हो गया था। न्यायमूर्ति थोटाथील बी राधाकृष्णन ने यह काम किया। गौरतलब है कि कोच्चि कॉरपोरेशन नालियों को साफ करने में नाकाम रहा था और घनी झाड़ियों और जंगली पौधों के उग जाने से पानी का निर्बाध निकास बाधित हो गया था जिसके चलते शहर के कीर्तिनगर में जलजमाव हो गया था। दक्षिण पश्चिम मानसून के आने और रोजाना बारिश होने से कीर्तिनगर के बाशिंदे सड़क से गुजरने में परेशानी का सामना कर रहे थे। इस वजह से, कीर्तिनगर में रह रहे न्यायमूर्ति राधाकृष्णन ने खुद ही सफाई करने का फैसला किया, जबकि बीती रात भारी बारिश हुई।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:52 AM
सीवीसी ने मामला दर्ज कराने की राशि की सीमा बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा सीबीआई के समक्ष दर्ज कराए जाने वाले फर्जीवाड़े के मामलों में रकम की सीमा एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए कर दी है। संशोधित नियमों के मुताबिक न्यूनतम तीन करोड़ रुपए और 15 करोड़ रुपए तक के फर्जीवाड़े के मामले सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में दर्ज कराना होगा। यदि कर्मचारी की संलिप्तता प्रथम दृष्टया जाहिर नहीं हो, तो आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज कराना होगा। अधिकारियों ने बताया कि 15 करोड़ रुपए और इससे अधिक के मामले सीबीआई के बैंकिंग सेक्युरिटीज एवं फर्जीवाड़ा प्रकोष्ठ को दिया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:52 AM
जगन मामला : बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन सीबीआई के सामने पेश हुए

हैदराबाद। बीसीसीआई प्रमुख एवं इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन वाईएसआर कांगे्रस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी से सम्बंधित आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद श्रीनविासन यहां के दिलकुशा गेस्ट हाउस में सीबीआई के समक्ष पेश हुए। एजेंसी फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि सीबीआई कडप्पा सांसद जगनमोहन द्वारा अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रवर्तित कंपनियों में श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा किए गए निवेश में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में पानी एवं चूना पत्थर आवंटन को लेकर कुछ अन्य कंपनियों से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है। सीबीआई ने जगन और अन्य के खिलाफ तीन आरोप पत्रों में आरोप लगाया है कि उन्होंने तथा उनके पिता ने सरकार को चूना लगाने के लिए साजिश रची और राज्य सरकार ने उन कंपनियों को कुछ लाभ पहुंचाया, जिन्होंने जगन के व्यवसाय में निवेश किया था। जगन फिलहाल 25 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं और सीबीआई उनसे पूछताछ करती रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:53 AM
इस साल के अंत तक उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी भाजपा

बलिया। उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में सबसे पीछे रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा इस साल के अंत तक कर देगी। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने यहां कहा कि सूबे के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा में देर की वजह से पार्टी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिल सकी थी। इसी के मद्देनजर वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा आगामी दिसम्बर माह तक अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी। विधानसभा चुनाव नतीजों में हाशिये पर पहुंची भाजपा में नई जान फूंकने की कोशिशों के बारे में पूछे गए सवाल पर बाजपेई ने कहा कि इस राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए गुजरात तथा मध्य प्रदेश को आदर्श मानकर काम किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश का भ्रमण करके संगठनात्मक स्थिति की जानकारी ली जा रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:55 AM
इनोक पॉवेल के बचाव में उतरी उनकी पत्नी

लंदन। ब्रिटेन के कंजरवेटिव नेता इनोक पॉवेल की नस्लभेदी छवि बनाने वाले उनके ‘रिवर्स आॅफ ब्लड’ भाषण के 45 साल बाद उनकी पत्नी ने भारत के प्रथम सेना प्रमुख जनरल के. एम. करियप्पा का जिक्र करते हुए पॉवेल का बचाव किया है। भारत में अपनी तैनाती के दौरान देश से प्रभावित हुए पॉवेल वापस जाकर भारत जैसे अन्य देशों द्वारा आव्रजन के आलोचक बन गए। पॉवेल ने 1968 में विवादस्पद ‘रिवर्स आॅफ ब्लड’ भाषण में आव्रजन से पनपने वाले खतरों को जाहिर किया था। इसके बाद से ही उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया और वह जीवन भर राजनीतिक अछूत बन गए। अब उनकी पत्नी पामेला पॉवेल ने 16 जून को पॉवेल की 100वीं वर्षगांठ पर एक साक्षात्कार में इस भाषण के बारे में नई जानकारियों को साझा किया है। पामेला का कहना है कि जब भी लोग पॉवेल को नस्लभेदी बताते हैं, तो मैं उनकी जनरल करियप्पा से दोस्ती के बारे में सोचती हूं। उन्होंने बताया कि एक बार जब पुणे के बायकुल्ला क्लब में जनरल करियप्पा को यह कह कर प्रवेश के लिए मना कर दिया था कि क्लब में केवल श्वेत ही ठहर सकते हैं, तब पॉवेल ने क्लब के लोगों से अपना सामान भी वापस मांग लिया था और कहा था कि वह बस, अपने दोस्त करियप्पा के साथ ही ठहरना चाहते हैंं। पामेला का कहना है कि इनोक ने बाद में ऐसा किया भी। पामेला ने कहा कि आज कोई यह उम्मीद नहीं कर सकता, पर उस दौर में क्लब के नियमों का पालन करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि करियप्पा पॉवेल दंपती से मिलने इंग्लैंड भी गए थे। पामेला ने बताया कि 1968 के भाषण में पॉवेल ने रोमन कवि वर्जिल की कविता की पंक्ति का प्रयोग किया था, जिसमें खून से भरी टिब्बर नदी की बात कही गई है। मारग्रेट थैचर के सत्ता में आने तक पॉवेल को सबसे प्रसिद्ध राजनेता के रूप में देखा जाता था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:57 AM
पाकिस्तान में पश्तो गायिका की सरेबाजार गोली मारकर हत्या

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17273&stc=1&d=1340135802

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में प्रसिद्ध पश्तो गायिका गजाला जावेद और उनके पिता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गजाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि गजाला और उनके पिता मोहम्मद जावेद पर कल रात अंधाधुंध गोलीबारी की गई। गजाला उस समय दबगारी बाजार में ब्यूटी पार्लर से बाहर आ रही थीं। इस घटना में उनकी छोटी बहन फरहत बीबी बच निकलीं। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे, जो गोलीबारी कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि वे इस हमले की जानकारियों को सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है। उन्होंने बताया कि गजाला के रिश्तेदारों ने पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए नहीं कहा है। पिछले सालों में खैबर पख्तूनख्वां में कई गायकों और संगीतज्ञों को तालिबान द्वारा खत्म किया जा चुका है। तालिबान संगीत को ‘गैर इस्लामी’ घोषित कर चुका है। आतंकवादियों से मिली धमकियों के बाद कई संगीतज्ञ इस हिस्से को छोड़ कर चले गए हैं। पुलिस इस संभावना से भी इन्कार नहीं कर रही है कि गजाला की हत्या के तार उनके पति के साथ खराब रिश्तों से भी जुड़े हो सकते हैं। गजाला ने पेशावर के जावेद खान के साथ करीब दो साल पहले निकाह किया था। इसके बाद दोनों के बीच तनाव हो गया था और गजाला अपने शौहर को छोड़ पिता के साथ रहने लगी थीं। मीडिया के कुछ हल्कों में खबर है कि जावेद ने गजाला से तलाक के लिए आवेदन भी किया था। सरकारी चैनल पीटीवी पर प्रस्तुति देने के बाद प्रसिद्ध हुई गजाला के एल्बम खैबर पख्तूनख्वां इलाके और मध्यपूर्व में पश्तो बोलने वाले लोगों में बहुत प्रचलित हैं। निकाह के बाद गजाला ने सार्वजनिक रूप से प्रस्तुतियां देना बंद कर दिया था, पर हाल ही उन्होंने निजी कार्यक्रमों में प्रस्तुति देना शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि गजाला की छोटी बहन ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह अपने पिता और गजाला के साथ मोहल्ला नाउ में थी, तब असलाहधारी लोगों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:58 AM
अमेरिका ने खारिज किया भारत सम्बंधित तालिबान का दावा
कहा, पैनेटा की यात्रा ‘बहुत सफल’

वाशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि भारत ने लियोन पैनेटा द्वारा अफगानिस्तान में बड़ी भूमिका निभाने की मांग को ज्यादा भाव नहीं दिया। अमेरिका ने तालिबान के दावे के उलट पैनेटा के भारत दौरे को ‘बहुत सफल’ बताया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कल संवादाताओं से कहा कि भारत से किसी भी विशेष सूची पर हमें नकारात्मक जवाब नहीं मिला। मेरी जानकारी में ऐसी कोई सूची पेश ही नहीं की गई थी। तालिबान ने अपने दावे में यह कहते हुए भारत की प्रशंसा की थी कि उसने पैनेटा द्वारा अफगानिस्तान में उसकी और बड़ी भागीदारी से सम्बंधित मांग नहीं मानी। लिटिल इसी बारे में संवाददाताओं को जवाब दे रहे थे। लिटिल ने कहा कि मैं तालिबान के बयान पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी, गहरे सैन्य सहयोग के भविष्य को लेकर हमारी बहुत सकारात्मक बातचीत रही। भारत अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दे रहा है, इस योगदान के लिए हम उसके बहुत आभारी हैं। तालिबान ने कहा था कि पैनेटा ने भारत से 2014 में अफगानिस्तान से ज्यादातर विदेशी सुरक्षा बलों के निकलने के बाद और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा, लेकिन वह इन प्रयासों में वह विफल रहे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:58 AM
ओबामा द्वारा मनोनीत ने नाम वापस लिया

वाशिंगटन। इराक में राजदूत के पद के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा मनोनीत राजनयिक ब्रैट मैक्गर्क ने कुछ सीनेटरों के विरोध के चलते इस पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है। इस्तीफे में ब्रैट ने लिखा है कि देश के हित में वह अपना नाम वापस ले रहे हैं, क्योंकि इराक को तुरंत एक राजदूत की जरूरत है। मैक्गर्क ने लिखा है कि इस प्रक्रिया का सबसे मुश्किल पहलू अपनी पत्नी को इसका हिस्सा बनते देखना था। उन्होंने कहा कि वह मेरी दुनिया में बहुत महत्व रखती है और हमारे रिश्तों को लेकर हुई बातें यथार्थ से परे तथा पीड़ादायी हैं। हमने इराक में वास्तविक बलिदान और समस्याओं को देखा है और जानते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए, जिससे उस देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए किए जा रहे काम पर असर पड़े। एक बयान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टॉमी विटोर ने देश में इतने साल तक सेवाएं देने के लिए मैक्गर्क का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ब्रैट मैक्गर्क ने दो प्रशासनों में अपनी सेवाएं दीं और राष्ट्रीय हित तथा मिशन के लिए उनकी प्रतिबद्धताएं हमेशा स्पष्ट रहीं। समस्या भरे क्षेत्र में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कुशल राजनयिक के रूप में उन्होंने खुद को साबित कर दिया है। उनका नाम वापस लेना अफसोस की बात है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें देश की सेवा के लिए फिर बुलाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:59 AM
आवासीय क्षेत्र में सहयोग करने पर भारत और बोत्सवाना सहमत

नई दिल्ली। भारत और बोत्सवाना आज मलिन बस्तियों के विकास समेत मानवीय बस्तियों के बारे में सहयोग करने और अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हो गए। यह फैसला बोत्सवाना के राष्ट्रपति मामलों से सम्बंधित मंत्री मोकग्वेत्सी मसिसि और आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी सैलजा के साथ एक बैठक में किया गया। आधा घंटे तक चली बैठक में मंत्रियों ने समान हितों के साझा मुद्दों पर चर्चा की।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 12:59 AM
आस्ट्रेलिया में टैक्सी हमलों के मामलों में आठ गिरफ्तार

मेलबर्न। टैक्सी चालकों को निशाना बना कर की जा रही सशस्त्र डकैतियों के मामलों में आस्ट्रेलियाई पुलिस ने आज मेलबर्न के पश्चिमी उपनगरीय इलाके से आठ किशोरों को गिरफ्तार किया। हमलावरों ने जिन टैक्सी चालकों को निशाना बनाया है, उनमें एक भारतीय टैक्सी चालक शामिल है। पुलिस ने आज सुबह पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी के बाद एक लड़की समेत 14 से 18 साल की उम्र के आठ लड़कों को गिरफ्तार किया। किशोरों के खिलाफ सशस्त्र डकैती, डकैती का प्रयास, हमला और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप आज बाद में दर्ज किये जा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक रिक नुगेंट ने कहा कि कथित अपराधियों की उम्र और उनके द्वारा की गयी हिंसा चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि ‘यह गंभीर चिंता का विषय है।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:00 AM
रवि को भारत नहीं भेजा जाएगा

न्यूयॉर्क। अपने साथ रहने वाले समलैंगिक साथी की जासूसी के दोषी ठहराए गए रटगर्स यूूनिवर्सिटी के भारतीय मूल के छात्र धारुण रवि को न्यूजर्सी की एक जेल से छोड़ने के बाद भारत निर्वासित नहीं किया जाएगा। वह जेल की सजा काट रहा है। 20 साल के रवि को 30 दिन कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसे 20 दिन की सजा काटने के बाद मिडलसेक्स कंट्री जेल से रिहा किया जा सकता है। न्यू जर्सी राज्य के नियमों के मुताबिक रवि के अच्छे व्यवहार और जेल में काम करने के लिए उसकी सजा पांच-पांच दिन यानी कुल 10 दिन कम किए जाने की संभावना है। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग ने कहा कि रवि के रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए उसे भारत निर्वासित नहीं किया जाएगा। एक बयान में कहा गया कि रवि के आपराधिक रिकार्ड की समीक्षा के आधार पर आईसीई इस समय उसे देश से निकालने की प्रक्रिया नहीं शुरू करेगी। एजेंसी का कहना है कि घरेलू हिंसा अपराध, नशीले पदार्थ या हथियारों से जुड़े अपराध आदि करने वाले लोगों को अमेरिका से बाहर निकाले जाने की संभावना रहती है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:00 AM
विफल देशों के सूचकांक में पाक का 13वां स्थान

वाशिंगटन। विफल देशों की नवीनतम रैंकिंग में लंबे समय तक सैन्य शासित रहे पाकिस्तान को 13वां स्थान दिया गया है। यह रैंकिंग प्रतिष्ठित ‘फॉरेन पॉलिसी’ पत्रिका ने दी है, जिसमें शीर्ष पर अफ्रीकी देश सोमालिया (114.9 पॉइंट्स), कांगो (111.2 पॉइंट्स), सूडान (109.4 पॉइंट्स), चाड (107.6 पॉइंट्स) और जिम्बॉब्वे (106.3 पॉइंट्स) हैं। अफगानिस्तान 106 पॉइंट्स ले कर छठे स्थान पर है। उसके बाद हैती, यमन, इराक और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक को रखा गया है। पत्रिका के अनुसार, पाकिस्तान 101.6 पॉइंट्स के साथ 13वें स्थान पर है। पाकिस्तान की पिछले दो साल की रैंकिंग में मामूली सुधार हुआ है। वर्ष 2011 में विफल देशों की सूची में पाकिस्तान का 12वां स्थान था, जबकि वर्ष 2010 और 2009 में वह दसवें स्थान पर था। स्ट्रैटफोर स्थित मुख्य भू-राजनीतिक विश्लेषक रॉबर्ट डी कपलान ने ‘फॉरेन पॉलिसी’ के लिए पाकिस्तान के बारे में लिखा है कि पाकिस्तान में लंबे समय तक सेना का शासन रहा और दशकों से सेना का रवैया भारत के साथ टकराव वाला रहा है। इस देश के लोग जो लाभ ले सकते हैं, लेते हैं और करों का भुगतान लगभग नहीं करते। कपलान ने लिखा है कि देश में एक ओर जहां सेना का वर्चस्व रहा, वहीं दूसरी ओर कई भागों में रोज औसतन 20 घंटे बिजली नहीं होती तथा शिक्षा लगभग नहीं के बराबर है। पाकिस्तान के विफल देशों की सूची में होने के कारण बताते हुए कपलान ने कहा कि यह देश भारत और मध्य एशिया के बीच एक तरह से फंसा हुआ है। यह ब्रिटिश शासन के दौरान अविभाजित उप महाद्वीप में अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है, लेकिन भारत और बांग्लादेश में रह रहे मुसलमानों की संख्या पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज्यादा है। देश में इस्लामी चरमपंथियों का प्रभाव बढ़ रहा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:01 AM
तुर्की में संघर्ष, 18 लोग मारे गए

अंकारा। कुर्द विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्वी तुर्की में आज सैन्य इकाइयों पर हमला किया, जिससे छिड़े संघर्ष में दस विद्रोही और आठ सैनिक मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि हमला हक्कारी प्रांत के डागलिका क्षेत्र में हुआ जो उत्तरी इराक के कुर्द इलाकों से सटा हुआ है। हक्कारी में राज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले में 16 तुर्क सैनिक घायल भी हुए। इसी इलाके में 2007 में विद्रोहियों ने ऐसा ही हमला किया था, जिसमें 12 तुर्क सैनिक मारे गए थे। इसके बाद फरवरी 2008 में तुर्की की सेना आठ दिनों के लिए इराकी क्षेत्र में घुस गई थी। विद्रोही उत्तरी इराक का प्रयोग तुर्की सैनिकों पर हमले के लिए करते हैं। विद्रोही समूह, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके दक्षिण-पूर्वी तुर्की की स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उसके 1984 में हथियार उठाने के बाद हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं। अल्पसंख्यक कुर्दों के साथ सरकार के सुलह के प्रयास के बीच यह हमला हुआ। प्रधानमंत्री रेसेप तैयप इरडोगन ने हाल ही चुनिंदा कुर्द पाठों को स्कूलों में लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने टेलीविजन पर कुर्द भाषा के प्रसारण की भी अनुमति दी थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:01 AM
नेल्सन मंडेला के लिए विशेष ‘हैप्पी बर्थडे’ गीत जारी

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी नेता और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला के अगले महीने होने वाले 94वें जन्मदिन के अवसर पर सलामी देने के लिए एक विशेष ‘हैप्पी बर्थडे’ गीत जारी किया गया है। सामुदायिक सेवा के माध्यम से सभी दक्षिण अफ्रीकियों के जीवन को बेहतर करने के उद्देश्य वाले एक संगठन एसए के प्रमुख यूसुफ अब्रामजी ने बताया कि हम लोग न केवल विश्वभर के लाखों लोगों से 18 जुलाई को 67 मिनट तक सामुदायिक सेवा करने की अपील करेंगे, बल्कि 18 जुलाई के आठ बजे सुबह में एक विशेष ‘हैप्पी बर्थडे’ गीत के माध्यम से यह भी प्रदर्शित करेंगे कि हम लोग मदीबा (मंडेला का घरेलू नाम) को कितना प्यार करते हैं। नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने मंडेला के जन्मदिन पर विश्वभर के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से यह गीत जारी किया है। अब्रामजी ने बताया कि 18 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मंडेला दिवस के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसके लिए एक महीने का समय शेष है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:02 AM
ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता दूसरे दिन भी जारी

मास्को। ईरानी परमाणु कार्यक्रम को लेकर पैदा संकट पर ईरान तथा विश्व शक्तियां दूसरे दिन भी मास्को में बातचीत कर रही हैं, ताकि गतिरोध दूर हो सके। अमेरिका और इसराइल द्वारा सैन्य कार्रवाई की संभावना खारिज किए जाने से इन्कार करने और तेहरान पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने के आसार के बीच वार्ता के नाकाम रहने का गंभीर नतीजा हो सकता है। हालांकि वार्ता के पहले दिन प्रगति होने की दिशा में कोई संकेत नहीं दिखा। छह विश्व शक्तियों के वार्ताकारों ने ईरान से परमाणु संवर्धन कार्यक्रम से हटने को कहा। परमाणु संवर्धन की इस प्रक्रिया के तहत परमाणु इंधन बनाया जा सकता है, लेकिन इससे परमाणु हथियार बनाने में भी मदद मिल सकती है। यूरोपीय संघ (ईयू) के एक अधिकारी ने बताया कि ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने ईरान की पांच सूत्री मांगें वार्ता के दौरान पेश की। ईयू प्रतिनिधिमंडल के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहले दिन वार्ता बहुत सौहार्दपूर्ण नहीं रही।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:02 AM
पाक सेना ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने आज नियंत्रण रेखा से लगीं भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। पिछले नौ दिनों में पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का यह पांचवा मामला है। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल आर के पलटा ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर की भारतीय चौकियों पर आज सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि यह गोलीबारी करीब 15 मिनटों तक चली, जिस पर भारतीय सेना ने संयम बरता। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुंछ सेक्टर में पछले नौ दिनों में पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का यह पांचवी घटना है। इससे पहले 11 जून से 16 जून तक चार बार हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान समेत दो जवान शहीद हो गए थे और चार जवान घायल हुए थे। भारतीय सेना ने इस मामले पर पाकिस्तान को हॉटलाइन संदेश भेज कर ब्रिगेड कमांडर के स्तर की फ्लैग मीटिंग बुलाई है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:02 AM
हमारे हित समान नहीं : अमेरिकी विशेषज्ञ

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष विद्वान ने आज कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के हित एकसमान नहीं हैं और लगता है कि ओबामा प्रशासन इस ‘संकटग्रस्त गठबंधन’ को निष्क्रिय करने को तैयार है। बोस्टन यूनिवर्सिटी में इतिहास और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंधों के प्रोफेसर एंड्रयू जे. बेसविच ने द लॉस एंजिलिस टाइम्स में लिखा है कि दो पक्षों के बीच सहूलियत के लिए साझेदारी कभी-कभी कठिनाई एवं व्याकुलता ही पैदा की है। अमेरिका और पाकिस्तान के हित एक समान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में जारी युद्ध के लिए नाटो को आपूर्ति के लिए मार्ग मुहैया कराया, लेकिन अब वह आपूर्ति मार्ग मुहैया नहीं करा रहा है और हाल में पूर्व सोवियत एशियाई गणराज्यों के साथ समझौता वाशिंगटन के लिए विकल्प है। बेसविच ने कहा कि ओबामा प्रशासन इस समस्याग्रस्त गठबंधन को अब निष्क्रिय घोषित करने को तैयार प्रतीत होता है। अफगानिस्तान के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा और पाकिस्तान की धरती पर ओसामा बिन लादेन के पाए जाने के बारे में विस्तृत ब्यौरा भी वह नहीं दे पाया। इस तरह के साक्ष्य हैं कि अमेरिका का यह पूर्ववर्ती सहयोगी अब विभिन्न आतंकवादी संगठनों की पनाहगाह है, जो असहनीय है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:03 AM
भारत से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेश करेगा इसराइल

यरूशलम। इसराइल भारत में एक प्रतिनिधि कार्यालय खोलेगा और इस देश से अपने यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए करीब 660,000 अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा, ताकि भारत एशिया से यहूदी देश में पर्यटन के अकेले सबसे बड़े स्रोत के रूप में उभर सके। इसराइल के पर्यटन मंत्री स्तास मीसेज्नीकोव ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ता बाजार है, जिसने इसराइल में पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाई है। पिछले करीब दो साल में भारत से इसराइल आने वाले पर्यटकों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। हर साल वहां से लगभग 40,000 पर्यटक इसराइल आते हैं। उन्होंने कहा इस बाजार की पर्यटन क्षमता का अब तक समुचित उपयोग नहीं हो पाया है और इसीलिए पर्यटन मंत्रालय सम्बंधित अधिकारियों तथा भारत में पर्यटन उद्योग के साथ अपने संपर्क बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। इसराइल के पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि भारत एशिया से होने वाले पर्यटन के लिए सबसे बड़ा स्रोत देश है और पिछले दो साल में वहां से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि भी हुई है।
सुबोधकांत सहाय करेंगे इसराइल का दौरा
इस बीच, भारत के पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय अगले सप्ताह चार दिन की इसराइल यात्रा पर आने वाले हैं। उनके साथ विभिन्न राज्यों और सरकारी संगठनों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आएगा। सहाय यहां इसराइली टूर आपरेटरों के एक विशेष सम्मेलन में भाग लेंगे, अपने इसराइली समकक्ष के साथ कुछ बैठकें करेंगे और 23 से 26 जून के बीच हो रही इस यात्रा में देश के कुछ भागों का दौरा भी करेंगे। इसके अलावा वह मीसेज्नीकोव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन भी करेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके। इन मुद्दों में हवाई यातायात बढ़ाना, दोनों देशों के बीच खास तौर पर ग्रामीण पर्यटन सम्बंधी सूचनाओं का आदान प्रदान करना, रोजगारमूलक प्रशिक्षण (भारतीय भाषाओं वाले टूर गाइड और विशेष आहार सम्बंधी जरूरत के बारे में) तथा वीजा संबंधी बाधाएं दूर करना शामिल हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल इसराइल के पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ अलग से बातचीत करेगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:11 AM
मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के तिरहुतिया गांव से पुलिस ने मंगलवार को एक पांच वर्षीय बालिका का शव बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने बच्ची का शव एक खेत से बरामद किया। पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद अपराधियों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है। शव की पहचान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के कोतरहमा गांव निवासी जोखू साह की पुत्री चुन्नी के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि बच्ची अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने अपने मामा के घर तिरहुतिया गांव गई थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:12 AM
छेड़छाड़ मामले में चिकित्सक गिरफ्तार

पुरी। एक गर्भवती महिला से छेड़खानी करने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुरी जिले के सरकारी अस्पताल में जांच के लिए आई महिला के साथ प्रसूति कक्ष में कथित रूप से चिकित्सक ने छेड़खानी की थी। मुख्य जिला चिकित्सा पदाधिकारी (पुरी) ज्ञानेंद्र साहू ने बताया कि केरांदिया कम्यूनिटी हेल्थ केयर सेंटर के स्त्रीरोग विशेषज्ञ उमाशंकर दलाल को कल हुई इस घटना में दोषी पाया गया है और उन्हें राज्य सरकार द्वारा निलंबन के तहत रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 23 वर्षीय महिला अपने पति के साथ सामान्य जांच के लिए अस्पताल आई थी। चिकित्सक ने मूत्र जांच के लिए महिला के पति से नजदीक की दवा की दुकान से कंटेनर लाने को कहा। पति के जाने के बाद चिकित्सक ने महिला को प्रसूति कक्ष में आने को कहा और कथित रूप से महिला के साथ छेड़खानी की। सीडीएमओ ने बताया कि महिला की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग अस्पताल में जमा हो गए। पुरी से कुछ चिकित्सकों के समूह को मामले की जांच के लिए भेजा गया। महिला के एक रिश्तेदार की उपस्थिति में महिला की जांच हुई, जिसमें चिकित्सक के दोषी होने का पता चला। जांच दल ने जांच रिपोर्ट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विभाग को भेज दिया, जिसके बाद चिकित्सक को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:12 AM
ईरान के साथ परमाणु गतिरोध खत्म करने में असफल रहीं विश्व शक्तियां

मास्को। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे गतिरोध पर मास्को में हो रही बातचीत में ईरान और विश्व की प्रमुख शक्तियों को कोई सफलता नहीं मिली है। इस बातचीत को इस संकट के कूटनीतिक तरीके से खात्मे के लिए अंतिम अवसर के रूप में देखा जा रहा था। रूस के होटल में कई घंटे तक चली तनावपूर्ण बातचीत में पश्चिमी देशों ने जहां ईरान से संवेदनशील यूरेनियम संवर्द्धन गतिविधि को स्वेच्छापूर्वक बंद करने के लिए कहा वहीं ईरान यूरेनियम संवर्द्धन के अपने अधिकार पर ज्यादा झुकने को तैयार नहीं है। यूरेनियम संवर्द्धन से परमाणु ईंधन बनाया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल परमाणु बम बनाने में भी किया जाता है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:12 AM
भाजपा कर सकती है संगमा का समर्थन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से एपीजे अब्दुल कलाम के इन्कार किए जाने के बीच भाजपा के कोर समूह की यहां बैठक हुई, जिसमें पी. ए. संगमा को समर्थन देने तथा संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का विरोध नहीं करने के जदयू जैसे भागीदारों की अनिच्छा सहित पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद कलाम द्वारा दौड़ में शामिल नहीं होने पर पार्टी के रुख के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि राजग भागीदारों के साथ शीघ्र ही विचार-विमर्श किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि भाजपा इस बात पर कायम है कि 2014 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर और अन्नाद्रमुक एवं बीजद जैसे दलों को अपने साथ लाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला होना चाहिए। कलाम के दौड़ से बाहर होने के बाद भाजपा द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा को समर्थन दिए जाने की संभावना है। अन्नाद्रमुक और बीजद ने संगमा को समर्थन देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग तृणमूल कांगे्रस से भी संपर्क कर सकता है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:13 AM
भाजपा विधायक ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों से किया इन्कार

देहरादून। सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड के भाजपा विधायक भीम लाल आर्य ने कहा कि वह कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ेंगे और वह कांग्रेस में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। आर्य ने यहां कहा कि मैंने अपने भाजपा छोड़ने संबंधी विवाद को खत्म कर दिया है। मैं कहीं नहीं जा रहा और मैं पार्टी में बना रहूंगा। मैं कोई आलू या टमाटर नहीं हूं कि कोई मुझे खरीद सके। यदि ऐसी चीजें होती हैं तो यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा धब्बा होगा। घनसाली के विधायक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी और भगत सिंह कोश्यारी भी थे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:19 AM
पंचायत के फैसले के खिलाफ देवबंद का फतवा

मुजफ्फरनगर। प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उल उलूम देवबंद ने एक पंचायत के फैसले के खिलाफ फतवा जारी किया है। एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को तलाक दिए जाने के चलते पंचायत ने उसका और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करने का फैसला सुनाया था। पंचायत के इस फैसले को गैर इस्लामी और अवैधानिक करार देते हुए फतवे में कहा गया है कि पंचायत को ऐसे फैसले सुनाने को कोई हक नहीं है जो न सिर्फ ‘शरियत’ के खिलाफ हैं, बल्कि कानून के भी खिलाफ हैंं। एक स्थानीय निवासी द्वारा इस फैसले की वैधानिकता पर सवाल पूछे जाने के जवाब में यह फतवा जारी किया गया है। इस साल जनवरी में नांग्ला गांव की पचांयत ने यह फैसला सुनाया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:20 AM
रिनेहार्ट की मीडिया में बढ़ती हिस्सेदारी से सरकार चिंतित

कैनबरा। आस्ट्रेलिया सरकार ने आशंका जताई है कि देश की सबसे अमीर महिला गीना रिनेहार्ट एक प्रमुख अखबार में बढ़ती हिस्सेदारी का इस्तेमाल अपने व्यावसायिक हितों को पूरा करने के लिए कर सकती हैं। फोर्ब्स पत्रिका ने मार्च में खनन उद्यमी रिनेहार्ट की संपत्ति 18 अरब डॉलर आंकी थी। वह एक जुलाई से लौह अयस्क तथा कोयला खदानों के बढ़ते मुनाफे पर 30 प्रतिशत कर लगाने की मध्य-वामपंथी सरकार की योजना की मुखर आलोचक हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया की सर्वाधिक औद्योगिक प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर एक जुलाई से प्रति मीट्रिक टन कार्बन डाई आॅक्साइड के उत्सर्जन पर 23 आस्ट्रेलियाई डॉलर कर लगाने का भी विरोध किया है। रिनेहार्ट ने पिछले हफ्ते संकट से जूझ रहे देश के दूसरे सबसे बड़े प्रकाशन संस्थान फेयरफैक्स मीडिया में अपनी हिस्सेदारी 12.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.7 प्रतिशत की। फेयरफैक्स अखबार की मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार अखबार की सबसे बड़े शेयरधारक रिनेहार्ट इसके निदेशक बोर्ड में तीन सीटें चाहती हैं और उपाध्यक्ष की भूमिका के साथ ही संपादकीय फैसलों में भी अहम अधिकार चाहती हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:20 AM
धर्मनिरपेक्ष छवि का हो राजग उम्मीदवार : नीतीश
प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश के बयान से मोदी को झटका, गठबंधन के बीच नए फसाद की आशंका

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजग का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए, जिसकी छवि धर्मनिरपेक्ष हो। नीतीश के इस बयान को जहां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावनाओं पर पानी फेरने वाला कहा जा सकता है, वहीं इससे भाजपा और जनता दल-यू गठबंधन के बीच नया फसाद भी खड़ा हो सकता है। राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भाजपा और जद-यू गठबंधन के बीच पहले से ही मतभेद जारी हैंऔर ऐसे में नीतीश कुमार की टिप्पणी उनके सहयोगी दलों से बेमेल है। उन्होंने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा की पहली पसंद इस लायक नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का चयन किए जाने के भाजपा के विचारों के विपरीत कुमार ने कहा कि राजग को अपना उम्मीदवार घोषित करना पड़ेगा। मतदाताओं को पता होना चाहिए कि वे किसके लिए मतदान कर रहे हैं और कौन देश का नेतृत्व करेगा। राजग का नेता ऐसा होना चाहिए जो बिहार जैसे अविकसित राज्यों के लिए कोई अहसास रखता हो। एक साक्षात्कार में नीतीश कुमार ने कहा कि वह ऐसा व्यक्ति नहीं होना चाहिए जो विकसित राज्यों का विकास कर सकता हो, बल्कि ऐसा व्यक्ति हो जो अविकसित राज्यों का दर्द समझता हो। नीतीश कुमार ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन परोक्ष रूप से वह नरेन्द्र मोदी की ही बात कर रहे थे, जिनके साथ उनके स्वस्थ सम्बंध नहीं हैं। दोनों के बीच पिछले दिनों वाकयुद्ध छिड़ गया था जब मोदी ने कहा था कि बिहार जातिगत राजनीति के कारण पिछड़ा राज्य रह गया। नीतीश कुमार ने उस समय कहा था कि जिनके अपने हाथ सांप्रदायिकता में रंगे हों उन्हें जातिवाद को लेकर दूसरों की आलोचना करने का नैतिक अधिकार नहीं है। पहले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नेता गठबंधन के सभी घटकों को स्वीकार्य होना चाहिए। मेरे हिसाब से, गठबंधन के नेता की धर्मनिरपेक्ष छवि होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:21 AM
नीतीश के बयान से बिहार राजग में खलबली

पटना। प्रधानमंत्री पद के लिए राजग के धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार के सम्बंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मीडिया में आए बयान से बिहार राजग सहित राज्य के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। बिहार में राजग की प्रमुख घटक भाजपा के कोटे से मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना इस प्रकार का बयान देने वाले नेताओं को ‘छद्म धर्मनिरपेक्षवादी’ करार दिया और आरोप लगाया कि वह अपनी सुविधा के मुताबिक वे धर्मनिरपेक्षता की टोपी पहने हुए हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के नेता अपनी सुविधा के अनुसार ‘छद्म सेकुलरवाद’ की टोपी पहने हुए हैं। लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए गिरिराज ने कहा कि पासवान छद्म धर्मनिरपेक्ष के उदाहरण हैं। अटल बिहारी वाजपेयी नीत राजग की सरकार में शामिल होकर मलाई खाने में उन्हें सेकुलरवाद याद नहीं है। इसी प्रकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कैलाशपति मिश्रा से 1990 में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कौन सेकुलर है। इसका खुलासा नीतीश कुमार को करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस विषय को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करने का अभी सही समय नहीं आया है। नीतीश कुमार के बयान से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जाने के सम्बंध में प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने साक्षात्कार में किसी का नाम नहीं लिया है। इसलिए मैं इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने का अभी उपयुक्त समय नहीं आया है। जब भी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय होगा भाजपा अन्य सहयोगी दलों के साथ चर्चा कर उम्मीदवार तय करेगी। लोकसभा चुनावों को लेकर अभी 2 वर्ष बाकी है। वर्तमान में राष्ट्रपति चुनाव का दौर चल रहा है। मोदी ने कहा इस विषय को लेकर बिहार में राजग का गठबंधन किसी प्रकार से खतरे में नहीं है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जितने भी गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री रहे हैं। वह कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से अच्छे रहे हैं। नरेंद्र मोदी हो, नीतीश कुमार हो, शिवराज सिंह चौहान हो, ममता बनर्जी या लालू प्रसाद सभी कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से अच्छे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:23 AM
जद-यू ने भाजपा से नाता तोड़ने की धमकी दी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद राजग में उपजे विवाद के बीच जद-यू ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे दी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर संकेत करते हुए जदयू के विधान पार्षद और नीतीश कुमार के करीबी देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जदयू अपनी धर्मनिरपेक्ष (सेकुलर) पहचान और विचारधारा से किसी प्रकार से समझौता नहीं करेगा। भाजपा द्वारा किसी सांप्रदायिक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किए जाने की स्थिति में समझौता नहीं होगा। चाहे जो भी परिणाम हो। उन्होंने कहा कि जद-यू अपने सेकुलर विचारधारा से समझौता नहीं करेगा और एक सांप्रदायिक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में नहीं स्वीकार करेगी। चाहे जो भी परिणाम हो। ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दौड़ में नहीं है। वह अपनी इस बात को दृढ़ता से लगातार कहते रहे हैं। विधान पार्षद ठाकुर बीते दिनों अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने मुंबई में नीतीश कुमार की सभा से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के आक्रामक तेवर को शांत कराया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:29 AM
मोदी को लेकर भाजपा में अंतर्कलह

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए दोफाड़ होने की स्थिति में आ गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री पद को लेकर भाजपा में मची अंतर्कलह पार्टी को गर्त में ले जाने की जमीन तैयार कर रही है। भाजपा में मचा नया घमासान मोदी बनाम मोदी का है। इसमें एक ओर गुजरात के मुख्यमंत्री खड़े हैं तो दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के बगावती बिगुल की मशाल को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपाई नेता सुशील मोदी ने थाम लिया है। सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की दावेदारी को एक सिरे से खारिज कर भाजपा में जंग को नई दिशा दे दी है। सुशील मोदी ने कह दिया है कि प्रधानमंत्री के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जैसी छवि होना जरूरी है। यानी प्रधानमंत्री पद के दावेदार पर सांप्रदायिकता का लांछन न लगा हो। भाजपा को छोड़ यह बात कोई और दल कहता तो पार्टी इसकी परवाह नहीं करती और न ही नरेंद्र मोदी की सेहत पर इसका कोई असर पड़ता लेकिन भाजपा के अंदर से उठी इस आवाज की धमक दूर तक जाने के आशंका है। मौजूदा समय में नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर कोई डंके की चोट पर कह रहा तो इसके पीछे निश्चित रूप से संघ और भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं का हाथ माना जा सकता है। उधर, मोदी के खिलाफ गुजरात में मोर्चा खोलने वाले केशुभाई पटेल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। देर शाम उनका सुषमा स्वराज से मिलने का कार्यक्रम है। इस मुलाकात में मोदी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा खुलने की उम्मीद है। वैसे भी सुषमा तो मोदी से खार खाए बैठी हैं लेकिन फिलहाल मोदी की ताकत को देखते हुए चुप्पी साध रखी है। भाजपा के कई शीर्षस्थ नेता मोदी के खिलाफ गुजरात चुनाव तक अपना मुंह बंद रखना चाहते हैं। गुजरात चुनाव के बाद मोदी का प्रदर्शन ही उनके राजनीतिक भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा। गुजरात चुनाव में खराब प्रदर्शन होते ही मोदी विरोधी लॉबी सक्रिय हो जाएगी। मोदी के लिए यह समय काफी चिंताजनक होगा। बेहतर प्रदर्शन होने पर भाजपा मोदी को केंद्रीय राजनीति में जगह तो दे देगी लेकिन एनडीए उन्हें स्वीकार नहीं करेगा। भाजपा अभी इस स्थिति में नहीं है कि एनडीए को छोड़कर अलग रास्ता अख्तियार कर सके। एनडीए के साथ चलना भाजपा की मजबूरी है। भाजपा की इस मजबूरी में मोदी बाधक बन सकते हैं, इसलिए भाजपा को मोदी को साइड लाइन करना ही पड़ेगा। मोदी को इसकी झलक अभी से दिखाई देने लगी है। मोदी के कद के सामने सुशील मोदी का राजनीतिक कद छोटा है। इसके बावजूद सुशील मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री का मुखर विरोध कर रहे हैं। विरोध की इस लहर को दिल्ली से हवा दी जा रही है। मोदी बनाम मोदी के झगड़े की वजह से भाजपा आज भी राष्टñपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का एलान नहीं कर सकी जबकि भाजपा के कोर ग्रुप ने सोमवार देर रात यह निर्णय ले लिया कि पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि एनडीए इसके लिए तैयार नहीं है। एनडीए के प्रमुख घटक दल जदयू ने प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने की वकालत की है। वहीं एनडीए की दूसरी सहयोगी शिवसेना ने भी प्रणब के नाम पर हामी भर दी है। ऐसी हालत में भाजपा कोर गु्रप का निर्णय किस मुकाम तक पहुंच पाएगा, यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन अभी तो पहले मोदी बनाम मोदी के झगड़े ने भाजपा को हलकान कर रखा है। भाजपा को इस पर सफाई देते नहीं बन पा रही है। भाजपा केवल इतना ही कह रही है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय समय आने पर किया जाएगा। अभी इसके लिए कोई नाम तय नहीं हुआ है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:30 AM
विस में उठा उमा भारती की गैरहाजिरी का मुद्दा

लखनऊ। भाजपा सदस्य उमा भारती के उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र की शुरुआत से ही सदन में नहीं आने का मुद्दा मंगलवार को एक कांग्रेस सदस्य ने उठाया। कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने विधानसभा में शून्य प्रहर के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और अब उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य उमा भारती सदन से लगातार अनुपस्थित हैं। कृपया यह सुनिश्चित कराएं कि वह यहां हमें दर्शन दें। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सदन इस मामले में कुछ नहीं कर सकता। यह सदस्य की मर्जी पर निर्भर है, चाहे वह सदन में उपस्थित हो या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सदस्य सदन से लम्बे वक्त तक गैरहाजिर रहेगा तो सदन समुचित कदम उठाएगा। कांग्रेस सदस्य के प्रश्न का उत्तर देते हुए भाजपा सदस्य कलराज मिश्र ने कहा कि वह उमा को उनकी भावनाओं से अवगत करा देंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतीं उमा भारती गत 28 मई को शुरू हुए राज्य की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में एक भी दिन सदन में उपस्थित नहीं हुई हैं। वह तयशुदा शपथग्रहण समारोह में भी नहीं आ सकी थीं। बाद में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में अकेले शपथ दिलाई गई थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:31 AM
केजरीवाल को झेलना पड़ा कांग्रेस कार्यकताओं का तीखा विरोध

इंदौर। मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमले करने वाले टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य को घेर लिया और ‘केजरीवाल वापस जाओ’ के नारे लगाए। यह विरोध प्रदर्शन तब किया गया, जब केजरीवाल पूर्व होलकर राजवंश की शासिका देवी अहिल्या की प्रतिमा पर हार चढ़ाने राजबाड़ा चौक पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के सदस्यों की तीखी बहस भी हुई। भारी हंगामे के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. साई मनोहर ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य को राजबाड़ा चौक से सुरक्षित रवाना किया। केजरीवाल, ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज सुबह ही इंदौर पहुंचे थे।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:32 AM
राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव सही उम्मीदवार : ठाकरे
दुनिया को एकता दिखाने की दी नसीहत

मुंबई। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी को सही उम्मीदवार बताते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल शिव सेना ने उनके लिए आम सहमति से समर्थन की मांग की है। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि जो हुआ सो हुआ। अब हमें प्रणव मुखर्जी को आम-सहमति से समर्थन देना चाहिए और दुनिया को दिखाना चाहिए कि हम सब एक हैं। ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रपति के शीर्ष पद पर विवाद जायज नहीं है। राजनीतिक फायदों के लिए देश की प्रतिष्ठा दांव पर है। जो योग्य नहीं हैं, वे भी दौड़ में हैं। शिव सेना प्रमुख ने पीछे से हमला करने के अपनी पार्टी पर लग रहे आरोपों को भी खारिज कर दिया। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक बयान में बाल ठाकरे ने कहा कि किसी को शिव सेना पर विश्वासघात तथा पीछे से हमला करने के आरोप लगाने का साहस नहीं करना चाहिए। शिव सेना मुंबई और ठाणे की सीमाओं को पार कर चुकी है और देश के राष्ट्रपति का फैसला करने की स्थिति में है। पार्टी आज 46वां स्थापना दिवस मना रही है। इससे पहले शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार रात कहा था कि राष्ट्रपति चुनावों में उनकी पार्टी प्रणव का समर्थन करेगी।
प्रणव ने किया फोन, मांगा समर्थन
सूत्रों के मुताबिक प्रणव ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके बेटे उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर समर्थन मांगा था, जिस पर उन्हें यह आश्वासन दिया गया। शिवसेना ने 2007 में भाजपा से अलग जाकर प्रतिभा पाटील को राष्ट्रपति के रूप में समर्थन दिया था, जो महाराष्ट्र मूल की हैं। उस समय भाजपा और राजग के अन्य सहयोगियों ने भैरों सिंह शेखावत का समर्थन किया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:33 AM
गिलानी प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य : सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को इस पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया और कहा कि बीते 26 अप्रैल को अदालती अवमानना के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही वह अयोग्य हैं। देश की सबसे बड़ी अदालत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी कहा कि वह लोकतंत्र को कायम रखने के लिए संवैधानिक भूमिका निभाएं। स्थानीय टीवी चैनलों ने खबर दी है कि अदालत ने जरदारी को नया प्रधानमंत्री चुनने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को गिलानी की अयोग्यता को लेकर अधिसूचना जारी करनी चाहिए। अदालत का यह फैसला प्रधानमंत्री गिलानी के बहुत बड़ा झटका है। इसका सीधा मतलब यह है कि 60 साल के गिलानी अब संसद के सदस्य नहीं रहेंगे।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी, न्यायमूर्ति जव्वाद एस ख्वाजा और न्यायमूर्ति खिलजी आरिफ हुसैन की खंडपीठ ने नेशनल असंबली की स्पीकर फहमीदा मिर्जा के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। फहमीदा ने बीते 24 मई को गिलानी को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने से इंकार कर दिया था। गिलानी को लेकर स्पीकर के फैसले का हवाला देकर चुनौती वाली संवैधानिक याचिकाए पीएमएल-एन, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), वकील अजहर चौधरी और कुछ अन्य लोगों की ओर से दायर की गई थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:34 AM
पीपीपी ने कबूल किया फैसला, नया नेता चुनने के लिए कई बैठकें बुलाई

इस्लामाबाद। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को संसद की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को स्वीकार करते हुए नया नेता चुनने के लिए कई बैठकें बुलाई हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की संयुक्त अध्यक्षता में आज हुई पीपीपी आलाकमान की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करने का फैसला किया गया। सूत्रों का कहना है कि पीपीपी संसदीय दल और गठबंधन के सदस्यों की अलग-अलग बैठकें बुलाई गई हैं। इन बैठकों में गिलानी के स्थान पर दूसरे नेता का चुनाव किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संघीय सरकार के मंत्रियों चौधरी अहमद मुख्तार, मखदूम शहाबुद्दीन और खुर्शीद शाह का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए संभावितों में शामिल माना जा रहा है। माना जा रहा है कि कल संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा और नए प्रधानमंत्री का औपचारिक चुनाव होगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:34 AM
जेपीसी की बैठक में कांग्रेस-भाजपा में गरमा-गरम बहस

नई दिल्ली। 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को गरमा-गरम बहस हुई। भाजपा सदस्यों ने जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीएमओ के अधिकारियों को तलब करने की मांग की, वहीं कांग्रेस के सदस्यों ने पलटवार करते हुए गवाहों के तौर पर राजग शासन के समय के सभी दूरसंचार मंत्रियों को बुलाने को कहा। उक्त मुद्दे पर गहरे मतभेद उभरने के कारण जेपीसी की यह आंतरिक बैठक अधूरी रही। जेपीसी के अध्यक्ष पी. सी. चाको अगली बैठक में सदस्यों के विचारार्थ गवाहों की वृहद सूची जारी कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि समिति की मंगलवार की बैठक में विवाद उस समय उठा जब चाको ने सदस्योें से कहा कि समिति को दो विस्तार पहले ही मिल चुके है, इसलिए अब उसे रिपोर्ट लिखने का काम शुरू कर देना चाहिए, ताकि उसके मसौदे पर सितंबर के बाद चर्चा की जा सके। भाजपा सदस्य इस बात पर सहमत हो गए, लेकिन उन्होंने गवाहों में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, गृह मंत्री पी. चिदंबरम, प्रधानमंत्री के सलाहकार टी. के. ए. नायर और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी को भी शामिल करने और उन्हें बैठक में बुलाने की मांग की। इस पर कांग्रेस के जे. पी. अग्रवाल ने भाजपा पर कार्यवाही को चुनावी फायदे के लिए लम्बा खींचने का प्रयास करने का आरोप लगाया। समझा जाता है कि उन्होंने कहा कि भाजपा जेपीसी की समयसीमा को दिसंबर 2012 से बढ़ाना चाहती है, ताकि 2-जी मामले को चुनावी मुद्दे के रूप में बदल सके।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:35 AM
कर्नाटक में भाजपा के बागियों ने मुख्यमंत्री को दिया अल्टीमेटम
विधायक दल की बैठक तीन दिनों में बुलाने को कहा, अब जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग

बेंगलूरु। कर्नाटक में भाजपा के बागियों ने गौड़ा सरकार के सामने नई चुनौती पैदा कर दी है। नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर जारी खामोशी को तोड़ते हुए बी. एस. येदियुरप्पा गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को विधायक दल की बैठक तीन दिनों के भीतर बुलाने के लिए कहा है। यहां हुई एक बैठक में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने गौड़ा को पार्टी के विधायक दल की बैठक तीन दिनों के भीतर बुलाने का अल्टीमेटम दिया। अब तक गौड़ा उनकी मांगों को खारिज करते आ रहे थे। येदियुरप्पा के विश्वासपात्र लोकनिर्माण मंत्री सी. एम. उड़ासी ने संवाददाताओं को बताया कि उनके घर में हुई बैठक में 40 विधायक, सात विधान पार्षद और तीन सांसद शामिल हुए। उड़ासी ने कहा कि येदियुरप्पा और ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर जल्द ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं से बातचीत के लिए दिल्ली रवाना होंगे। येदियुरप्पा गुट के पास 224 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 120 में से 75 विधायकों का समर्थन हासिल है। बागी गुट से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बार गौड़ा को हटाने के अभियान को एक तार्किक अंत दिया जाने का फैसला कर लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन दिनों के भीतर विधायक दल की बैठक ना बुलाने पर गुट क्या करेगा, उड़ासी ने केवल इतना कहा कि हमें तीन दिनों तक इंतजार करना चाहिए। खुद को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में असफल रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। येदियुरप्पा की तरह शेट्टर भी लिंगायत समुदाय के हैं। मुख्यमंत्री ने मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए मंगलवार को अपना बीजापुर दौरा रद्द कर दिया। वहीं इस समय हुबली में मौजूद शेट्टर ने कहा कि उन्हें बेंगलूरु में विधायकों की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व का फैसला उन्हें स्वीकार होगा। येदियुरप्पा और उनके समर्थक पिछले महीने मुंबई में हुए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शांत रहे, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की उनकी मांग को मान लेगा। लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस मामले में अब तक शांत रहने पर बागी नेता ने आज दोबारा बगावत का बिगुल फूंक दिया। पार्टी नेतृत्व ने येदियुरप्पा से कहा था कि जब तक वह भ्रष्टाचार के मामलों में बेदाग साबित नहीं होते तब तक उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद येदियुरप्पा ने शेट्टर को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अभियान शुरू कर दिया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:36 AM
विषय को आसान बनाने के लिए 10 शहरों का दौरा कर रहा गणितज्ञ

कोलकाता। गणित विषय के बारे में सुझाव देने के लिए पंजाब के एक सेवानिवृत प्रोफेसर देश के दस शहरों के दौरे पर हैं। इस विषय को मुश्किल समझा जाता है, जिसे छात्रों के बीच रोचक बनाने के लिए प्रोफेसर ऐसा कर रहे हैं। विभिन्न विश्वविद्यालय और कानपुर एवं भोपाल के संस्थाओं के छात्रों और शिक्षकों के साथ चर्चा करने के बाद 70 वर्षीय मदनलाल बलदेवराज घई अब 50 दिन की यात्रा पर कोलकाता में हैं। घई ने बताया कि दोषपूर्ण शिक्षण के तरीके और छात्रों द्वारा गलत तीरका अपनाए जाने के कारण गणित अब कठिन विषयों में से एक बन कर रह गया है। जहां कहीं भी मैं गया हूं, मैंने लोगों को बताया है कि कैसे विषय को समझना आसान है। सभी विज्ञान का आधार गणित छात्रों के बीच जटिल गणना के कारण मुश्किल रूप में देखा जाता है। एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) चलाने वाले और धार्मिक पुस्तक लिखने वाले लेखक गणितज्ञ ने एक जून से छात्रों के वास्ते महत्वपूर्ण विषय को सरल, आसान और व्यवहारिक बनाने के लिए यात्रा का शुभारंभ किया है। कोलकाता के अलावा घई विशाखापतनम, रायपुर, सूरत, जयपुर, दिल्ली नोएडा और कुरूक्षेत्र भी जाएंगे। पटियाला में पंजाब विश्वविद्यालय से अब इस विषय में पीएचडी कर रहे घई कोलकाता में कुछ स्कूलों और कोलकाता विश्वविद्यालय के गणित विभाग में अपनी प्रस्तुति देंगे। जीवनभर गणित के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले घई ने सेवानिवृत होने से पहले पटियाला में पीएमएन कॉलेज के गणित विभाग प्रमुख के तौर पर 41 सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं। वर्ष 2010 में घई ने वैदिक गणित की महत्ता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए देश भर का दौरा किया था। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए केन्द्र सरकार ने 2012 को राष्ट्रीय गणितीय वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस विषय को लेकर छात्रों के बीच सक्रिय रहने वाले घई ने शिक्षाविदों को सलाह दी है कि व्यावहारिक गणित को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:36 AM
दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी जेल भेजे गए

राजगढ़ (मप्र)। राजगढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समरोज खान ने एक महिला के साथ कथित सामुहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ताज नगर (नागपुर) निवासी दलित युवती की शादी छापीहेड़ा के समीप मुडला लोधा गांव में हुई थी। दस जून को युवती घर से जंगल जा रही थी, तभी ग्राम के ही फूल सिंह तंवर तथा बने सिंह तंवर ने उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गत रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर कल अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:37 AM
मधुर भंडारकर के खिलाफ कॉपीराइट मामले में फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर पर फिल्म ‘फैशन’ की कहानी और विचार एक किताब से चोरी करने और लेखक को श्रेय नहीं देने के आरोप वाली याचिका पर अपना फैसला 27 जून के लिए सुरक्षित रखा है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय शर्मा ने अभिनेत्री से लेखिका बनीं सीमा सेठ की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने भंडारकर पर फिल्म ‘फैशन’ का विचार अपनी किताब अल-डोराडो से चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। किताब 29 अक्तूबर, 2008 को फिल्म रिलीज होने से तीन महीने पहले ही प्रकाशित हुई थी। अदालत ने सीमा सेठ की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। सीमा ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता लेने के अदालत के सुझाव के बावजूद खुद दलीलें रखीं। उन्होंने दलील दी कि भंडारकर ने खुले तौर पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया। उन्होंने मामले में यूटीवी मोशन पिक्चर्स के रॉनी स्क्रूवाला को भी एक पक्ष बनाया है। सीमा ने मामले में 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। सीमा ने कहा कि कथित किताब से पूरी कहानी और विचार चुराया गया, जिसकी कहानी कोलकाता में शुरू होती है, जहां मॉडल बनने की इच्छा रखने वाली एक लड़की मुंबई जाना चाहती है, लेकिन उसके पिता विरोध करते हैं, वहीं मां उसका साथ देती हैं।’ फरियादी ने पहले अदालत में कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी और स्थानीय पुलिस उन्हें मदद नहीं कर रही।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:37 AM
रेमो डीसूजा अब लाएंगे एक्शन फिल्म

मुंबई। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डीसूजा की डांस आधारित ड्रामा फिल्म एनीबडी कैन डांस (एबीसीडी) तो प्रदर्शन के लिए तैयार है ही, लेकिन अब वह एक्शन फिल्म बनाने का भी मन बना चुके हैं। रेमो का दावा है कि उनकी यह एक्शन फिल्म भारत की आज तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। रेमो की मानें तो उनकी यह एक्शन फिल्म ‘राउडी राठौड़’ या ‘दबंग’ जैसी नहीं होगी। यह कुछ अलग होगी। रेमो कहते हैं, ‘इसकी कहानी असली है। ‘राउडी राठौड़’ वगैरह तो 80 के दशक की मसाला फिल्मों का रीमेक हैं, जिनका चलन कुछ वर्षों बाद लौटकर आ गया है। लेकिन कुछ वर्षों में ये चलन बदलते रहते हैं। मेरी एक्शन फिल्म हॉलावुड की टक्कर की होगी।’ इस फिल्म के बारे में रेमो बताते हैं कि यह एक्शन फिल्म ऐसा काम है, जिसे मैं हमेशा से करना चाहता था। मैं इसकी कहानी पर पिछले सात सालों से काम कर रहा हूं। यह पूरी फिल्म थ्री डी में शूट होगी और बहुत बड़ी फिल्म होगी। हालांकि इतनी बड़ी फिल्म के बजट के बारे में रेमो का कहना है, ‘लोग इतना ज्यादा पैसा लगाने से डरते हैं। मैं लोगों से संपर्क कर रहा हूं। शायद कोई इतना ज्यादा पैसा लगाने के लिए राजी हो जाए।’ रेमो की अगली फिल्म ‘एबीसीडी’ 15 सितंबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी। इस थ्री डी डांस फिल्म में प्रभुदेवा और गणेश आचार्या जैसे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मुख्य किरदारों में शामिल हैं। साथ ही रिएलिटी डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ के विजेता सलमान खान, धर्मेश, प्रिंस, मयूरेश और रूशाली भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:38 AM
नाबालिग लड़कों ने किया किशोरी के साथ बलात्कार

विदिशा (मप्र)। विदिशा पुलिस ने जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर करारिया थानान्तर्गत सनौटी गांव में एक दलित किशोरी से सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। करारिया थाने की पुलिस उप निरीक्षक रीमा यादव ने बताया कि लड़कों ने बलात्कार की घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वे लड़की के साथ खेत पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लडकी के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोनों लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कल लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है। रीमा यादव ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंसं की धारा 376 एवं अनूसचित जाति एवं जनजाति के कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:38 AM
दो टीवी एंकरों पर पाबंदी की याचिका पर पीईएमआरए को नोटिस

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने रियल इस्टेट उद्योगपति रियाज हुसैन से साक्षात्कार के मामले में दो टीवी एंकरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग संबंधी रिट याचिका पर देश के इलेक्ट्रानिक मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था को नोटिस जारी किया है। लाहौर हाई कोर्ट ने मलिक गुलाम मुस्तफा द्वारा दाखिल याचिका पर पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है। याचिका में आरोप है कि दुनिया टीवी के एंकर मुबशीर लुकमान और महर बुखारी ने हुसैन का गलत तरह से इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने उच्चतम न्यायालय में मामलों में दखल के लिए प्रधान न्यायाधीश के बेटे को 34.25 करोड़ रुपए देने की बात कबूली। मुस्तफा की दलील है कि दोनों एंकरों के इस कार्य से सर्वोच्च न्यायपालिका की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साक्षात्कार न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश के लिहाज से किया गया। दो वीडियो के सामने आने के बाद से दोनों एंकर विवाद में घिर गए हैं। इन वीडियो में दिखाया गया है कि पर्दे के पीछे एंकर रियल इस्टेट व्यापारी को सिखा रहे हैं और सवालों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। एक वीडियो में दिखाया गया है कि लुकमान को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे का फोन आता है, जो व्यापारी से भी बात करता है। मुस्तफा ने आरोप लगाया कि एंकर ब्लैकमेलिंग कर रहे थे और उन्होंने न केवल न्यायपालिका को बदनाम करना चाहा, बल्कि देश को भी नुकसान पहुंचाया। याचिकाकर्ता ने अदालत से दोनों को तलब करने की मांग की, ताकि साजिश के पीछे की सचाई सामने आ सके और उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:41 AM
मेलबोर्न में भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

मेलबोर्न। आस्ट्रेलियाई शहर मेलबोर्न में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.2 थी और इसकी गहराई नौ किलोमीटर थी। मेलबोर्न के उपनगरीय क्षेत्र क्यू के निवासी रोन स्मिथ ने कहा कि पूरा घर हिलने लगा। पुलिस के अनुसार अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:41 AM
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के डॉक्टर ने पहला सफल त्वचा प्रतिरोपण किया

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के एक प्लास्टिक सर्जन ने सफल त्वचा प्रतिरोपण कर तीन वर्षीय एक बच्ची की जान बचा ली । जलने से घायल हुई इस बच्ची को अमेरिका की प्रयोगशाला में उसी की कोशिका से क्लोन करके बनायी गई त्वचा लगायी गई । बच्ची का आॅपरेशन रिजवान मियां नामक डॉक्टर ने किया । रिजवान और उनकी टीम ने पिपि कु्रगर नामक इस बच्ची का आॅपरेशन पिछले सप्ताह किया । बच्ची के शरीर पर लिपटी पट्टी खुलने के बाद रिजवान ने आज इस प्रक्रिया को ेसफल बताया। उन्होंने बताया कि मुझे यह मानने में कोई आपत्ति नहीं है कि कल रात मुझे जितनी बेचैनी थी उतनी तो आॅपरेशन के दिन भी नहीं थी। बहुत ज्यादा दबाव था, सिर्फ परिवार की ओर से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया हमें देख रही थी और परिणाम सुनने का इंतजार कर रही थी। डॉक्टरों ने शुरूआत में कहा था कि बच्ची के बचने की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है लेकिन रिजवान ने आज सुबह बताया कि आॅपरेशन के बाद उसके शरीर पर 90 प्रतिशत त्वचा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:43 AM
कामुकता वाली पुस्तक ब्रिकी के मामले में हैरी पॉटर से आगे निकली

लंदन। ब्रिटेन में कामुकता पर आधारित एक पुस्तक ने ब्रिकी के मामले में जेके रॉलिंग की बहुचर्चित रचना हैरी पॉटर को पीछे छोड़ दिया है। यह एक सप्ताह में सबसे तेजी से बिकने वाली पुस्तक बन गई है। इस पुस्तक का नाम ‘फिफ्टी शेड्स आफ ग्रे’ है। यह एक कमसिन लड़की और उसके उम्रदराज एवं रईस आशिक की प्रेम कहानी है। लेखिका एरिका मिचेल ने इसे ‘एल जेम्स’ उपनाम से लिखा है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस पुस्तक के बाजार में आने के साथ ही एरिका ने जेके रॉलिंग और द विंची कोड के लेखक डैन ब्राउन को पीछे छोड़ दिया है। पिछले सप्ताह इस पुस्तक की एक लाख से अधिक प्रतियां बिकीं। हैरी पॉटर जैसी बहुचर्चित पुस्तक भी एक सप्ताह में इस आंकड़े को नहीं छू सकी थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:44 AM
मैं युद्ध बंदी की तरह महसूस करता हूं : कोनार्ड मुर्रे

लॉस एंजिलिस। पॉप किंग माइकल जैक्सन की मौत के सिलसिले में हत्या का दोषी करार दिए गए डॉक्टर कोनार्ड मूर्रे का कहना है कि लॉस एंजिलिस काउंटी जेल में गुजारे गए सात महीने ने उनके स्वास्थ्य पर बहुत खराब प्रभाव डाला है। ‘सीएनएन’ आॅनलाइन की खबर के अनुसार, 59 वर्षीय मूर्रे को पिछले वर्ष नवंबर में दोषी करार दिया गया था और उसके बाद से वह जेल में हैं । उनकी वकील वेलेरी वास का कहना है कि वह उनकी (मूर्रे) हालत देखकर दंग हैं। वास ने कहा, वह डरावने दिखते हैं । मैंने उन्हें इस तरह कभी नहीं देखा ... मैं दंग हूं । उन्होंने मुझे बताया कि वह युद्ध बंदी की तरह महसूस करते हैं । उन्होंने पिछले मंगलवार को मुझसे कहा कि मैं शायद यहां से जीवित ही ना निकलूं। यह बहुत खतरनाक स्थान है । मैं यहां मर रहा हूं । यह प्रणाली मुझे मारने में लगी है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:45 AM
राष्ट्रपति बनने से पहले जांच से गुजरकर पाक-साफ साबित हों मुखर्जी : केजरीवाल

इंदौर। राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी पर टीम अन्ना हजारे के तीखे हमले बरकरार हैं। टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज जोर देकर कहा कि मुखर्जी को देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुचने से पहले अपने खिलाफ लगे संगीन आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच से गुजरना चाहिये। ‘वरना उनके दामन पर हमेशा के लिये दाग बना रहेगा।’ उन्होने नेवी वॉर रूम लीक प्रकरण, कथित चावल निर्यात घोटाला और स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौदे का मामला उठाते हुए इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘अगर मुखर्जी तीनों मामलों में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच से गुजरे बगैर राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंच गये, तो बाद में उनके खिलाफ जांच की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी, क्योंकि देश का प्रथम नागरिक बनने पर उन्हें संविधान के तहत छूट हासिल हो जायेगी।’ केजरीवाल ने कहा, ‘अगर मुखर्जी इन मामलों में जांच से गुजरने के बाद पाक..साफ साबित होकर राष्ट्रपति बने तो देश उन पर गर्व करेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा और उनके दामन पर हमेशा दाग बना रहेगा।’ हालांकि, उन्होंने बताया, ‘हमें कल शाम मुखर्जी का एक लंबा पत्र मिला, जिसमें उन्होंने हमारे सारे आरोपो को खारिज किया है। हम इस पत्र का विस्तृत जवाब कल या परसों तक उन्हें भेज देंगे।’ बहरहाल, केजरीवाल का कहना है कि मुखर्जी ने अपने पत्र्र में इस आरोप का कोई जवाब नहीं दिया है कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए नेवी वॉर रूम लीक प्रकरण में तीन आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों की।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:45 AM
बहुगुणा के विरूद्ध पंत होंगे भाजपा उम्मीदवार

नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तराखंड की सितारगंज विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खिलाफ प्रकाश पंत को उम्मीदवार बनाने की आज घोषणा की। पार्टी की राज्य चुनाव समिति की सिफारिश पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पंत के नाम को आज अपनी मंजूरी दे दी। उत्तराखंड की पिछली भाजपा सरकार में पंत मंत्री थे, लेकिन मार्च में राज्य विधानसभा चुनाव में वह पिथौरागढ सीट से हार गए थे। विजय बहुगुणा अभी तक टिहरी से लोकसभा सदस्य थे। मुख्यमंत्री बन जाने के बाद अब वह कांग्रेस के टिकट पर सितारगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 14 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस उप चुनाव में सपा, बसपा और उत्तराखंड क्रांति दल ने बहुगुणा के विरूद्ध उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। यह उप चुनाव आठ जुलाई को होगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:46 AM
मुखर्जी की जीत की संभावना पर ‘काफी उत्साहित’ हूं : खुर्शीद

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी को राजनीति में ‘लंबी रेस का धावक’ बताते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य सहयोगी संप्रग के उम्मीदवार की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की संभावना पर ‘काफी उत्साहित’ हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी काफी उत्साहित हैं कि हम जो रेस जानते हैं वह हमारे चैंपियन धावक प्रणवदा के रायसीना हिल्स पर देश के राष्ट्रपति के रूप में पहुंचने के साथ खत्म होगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लंबे धावक के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। वह लंबी रेस के धावक हैं, मेरा मानना है कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है और हम इंतजार कर रहे हैं कि वह रेस पूरी करें। यह पूछने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी सम्बंध सुधारने में लगी है, जिसके मंत्री केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफे का मन बना चुके हैं, तो खुर्शीद ने कहा कि फिलहाल तृणमूल संप्रग का सदस्य है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:46 AM
संसद की स्थाई समिति के समक्ष विचार रखेंगे आमिर खान

नई दिल्ली। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कदाचार को उजागर करने का प्रयास करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी टीम के साथ 21 जून को संसद की स्थाई समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे। वाणिज्य सम्बंधी संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद शांता कुमार ने फार्मा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचारों के आदान प्रदान के लिए आमिर खान को आमंत्रित किया है। शांता कुमार ने कहा कि आमिर खान ने अपने कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं को उठाया है। गरीबों को दवा नहीं सुलभ होने के विषय पर भी उन्होंने देश का ध्यान खींचा है। इसी संदर्भ में हमने आमिर को संसद की स्थाई समिति के समक्ष अपनी टीम के साथ आने और विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। आमिर ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वह 21 जून को संसद की स्थाई समिति के समक्ष उपस्थित हो रहे हैंं। गौरतलब है कि 27 मई को प्रसारित ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्रम में आमिर खान ने चिकित्सा क्षेत्र में कदाचार के विषय को उठाया था। इसमें जीवन रक्षक दवाओं की काफी अधिक कीमतें होने के कारण उन तक गरीबों की पहुंच नहीं होने पर चिंता जताई गई थी। शांता कुमार ने कहा कि फार्मा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों का प्रभुत्व बढ़ रहा है, ऐसे में नीतियों में बदलाव की कवायद जरूरी हो गई है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के फार्मा क्षेत्र में प्रभाव बढ़ने से दवाइयों की कीमतों में काफी वृद्धि हो रही है और गरीबों को रोगों के उपचार के लिए सस्ती दवाएं सुलभ नहीं हो रही हैं। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने आमिर से तत्काल माफी मांगने को कहा था और ऐसा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। आमिर खान ने हालांकि माफी मांगने से इन्कार कर दिया। आमिर ने कहा था कि वह किसी तरह की कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं। उनका कहना है कि अगर किसी ने चिकित्सा पेशे को बदानाम किया है और अगर किसी की वजह से यह पेशा अपमानित महसूस कर रहा है, तो वह ऐसे लोगों के कारण है जो इस तरह के कदाचार में जुटे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:47 AM
भारत तैयार करेगा अवाक्स प्रणाली

नई दिल्ली। भारत अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्वदेशी वायुक्षेत्र चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) विकसित करने की योजना बना रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने यहां बताया कि ‘अवाक्स इंडिया’ परियोजना के तहत स्वदेशी प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए एक दो महीने में सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति के पास भेजा जाएगा। इस परियोजना के तहत अत्यधिक क्षमता वाले रडार आईएल-76 या बोइंग जैसे शक्तिशाली विमानों के ऊपर लगाए जाएंगे। फिलहाल, वायुसेना तीन फाल्कन अवाक्स संचालित कर रहा है, जिसे इसराइल से खरीदा गया था। ये अवाक्स रूसी विमान आईएल 76 के ऊपर लगाए गए हैं। डीआरडीओ अवाक्स के छोटे प्रारूप को भी विकसित कर रहा है जिसे ‘एयर बोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल’ (एईडब्ल्यू एंड सी) प्रणाली के रूप में जाना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि ‘एईडब्ल्यू एवं सी’ परियोजना के तहत डीआरडीओ रडार एवं अन्य वायु क्षेत्र निगरानी उपकरणों को एम्ब्रेजर जेट विमान पर लगा रहा है, जिसे ब्राजील से खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की दो पूर्ण संचालित प्रणाली भारत को साल के आखिर तक मिल जाएंगी। आसमान में दुश्मन के लड़ाकू विमानों को खोज निकालने के अलावा ‘अवाक्स’ का उपयोग शत्रुओं के मिसाइलों का पता लगाने में भी किया जाएगा। इसके जरिए सीमा के पास सैनिकों के ठिकाने का भी पता चल सकेगा।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:47 AM
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, मरने वालों की संख्या छह पहुंची

गुवाहाटी। मोरीगांव जिले में एक नदी से मंगलवार को एक लड़के का शव बरामद होने से असम में बाढ़ में मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है। ब्रह्मपुत्र तथा इसकी सहायक नदियों के अब भी उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति भयानक बनी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लड़के की पहचान कल्पतरू काकोटी के रूप में हुई है जो बीते रविवार को डूब गया था और उसका शव आज खराजन नदी के जल से बरामद हुआ। पिछले सप्ताह मूसलाधार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे 15 जिले प्रभावित हैं। सूत्रों ने कहा कि मोरीगांव जिले के लेदुआमुख क्षेत्र में भारी भूमि कटान की खबर है, जिससे करीब 300 परिवार बेघर हो गये हैं। बरपेटा जिले के बाजली क्षेत्र में कलादिया नदी का जल गांवों और खेतों में घुस गया है। बाढ़ से 90 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और बाढ़ का पानी 4500 हेक्टेयर से अधिक खेतीयोग्य भूमि में भर गया है। धेमाजी जिले में लोगों को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाने के लिए 12 नावों का, बोंगाईगांव में चार और बारपेटा में एक नाव का उपयोग किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:47 AM
राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन और नामांकन दाखिल

नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को तीन और व्यक्तियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही देश के इस शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। इनमें से एक की उम्मीदवारी के आवेदन को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आज जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें लखनऊ के राम कुमार शुक्ला, चंडीगढ़ के सुखदेव राय कौशल और मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के रहने वाले 53 वर्षीय दिनेश शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ शहर के कारागार पथ के रहने वाले 65 वर्षीय राम कुमार शुक्ल के नामांकन पत्र के साथ पंद्रह हजार रुपए की राशि जमा नहीं की गई है, जबकि बाकी दो लोगों ने यह राशि जमा की है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव विवेक कुमार अग्निहोत्री को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:49 AM
दादा के समर्थन में शिव सेना भी

मुंबई। राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की दावेदारी को और पुख्ता करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल शिव सेना ने भी उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया है। पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में शिव सेना प्रणव का समर्थन करेगी। सूत्रों के मुताबिक प्रणव ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उनके बेटे उद्धव ठाकरे से अपील की थी, जिस पर उन्हें यह आश्वासन दिया गया। भाजपा की सबसे पुरानी वैचारिक सहयोगी रही शिवसेना चुनाव पर राजग के रुख के लिए चिंतित थी, पर गठबंधन द्वारा किसी उम्मीदवार का नाम न तय हो पाने के बाद उसे निराशा हुई। पिछले राष्ट्रपति चुनावों में भी शिव सेना ने प्रतिभा पाटील के मराठी मूल के कारण उनका समर्थन किया था, जबकि उस समय भाजपा और अन्य राजग दलों ने भैरों सिंह शेखावत को अपना समर्थन दिया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:50 AM
भाजपा को सूझ नहीं रहा है प्रत्याशी : नारायणसामी
प्रणव मुखर्जी को वरिष्ठ, सक्षम और सबसे उचित व्यक्ति बताया

पुडुचेरी। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे उचित दावेदार बताते हुए केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में है। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री नारायणसामी ने कहा कि जहां तक भाजपा की बात है, इसके नेताओं के अलग-अलग सुर सामने आ रहे हैं और पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी को लेकर या राजग की रणनीति को अंतिम रूप देने में कोई ठोस फैसला लेने के लिए अब तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी सबसे उचित व्यक्ति हैं, क्योंकि वह वरिष्ठ और सक्षम नेता हैं। पुडुचेरी में रंगासामी नीत एआईएनआरसी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि सरकार कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करने में नाकाम रही है। उन्होंने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के 42वें जन्मदिन समारोह के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री राहत कोष का राजनीतिक फायदों के लिए दुरुपयोग किया गया और इनके लाभार्थी सत्तारूढ़ एआईएनआरसी के कब्जे वाले विधानसभा क्षेत्रों के हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:51 AM
सीबीआई ने पूर्व बसपा विधायक को दुष्कर्म का दोषी माना

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के दुष्कर्म कांड में सीबीआई ने बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी तथा दो अन्य के खिलाफ अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि लगभग नौ महीने की जांच के बाद सीबीआई के अपर पुलिस अधीक्षक आर. एन. सिंह ने कल यहां अपर सत्र न्यायाधीश गोकुलेश्वर की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र में पूर्व विधायक द्विवेदी को दुष्कर्म का और दो अन्य रामनरेश द्विवेदी उर्फ रावण तथा वीरेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ गर्ग को मारपीट तथा जोर-जबरदस्ती करने का आरोपी बताया गया है। मामले के एक अन्य आरोपी राजेन्द्र शुक्ला का नाम आरोपपत्र में नहीं है। मामले की सुनवाई आगामी दो जुलाई को होगी। गौरतलब है कि बांदा के शहबाजपुर की रहने वाली एक दलित लड़की को नरैनी से बसपा के तत्कालीन विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के घर पर बंधक बनाकर उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया गया था। यह मामला वर्ष 2010 में सामने आया था, जब उस लड़की पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उसे जेल भेजा गया था। मीडिया तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था, जिसके बाद तत्कालीन मायावती सरकार ने प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी। इस मामले में द्विवेदी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वारदात के बाद आरोपी विधायक को बसपा से निकाल दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:52 AM
फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास का अधिकारी गिरफ्तार

बेंगलूरु। अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पास्कल मजुरियर को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने शहर पुलिस से स्पष्ट कहा था कि आरोपी को किसी तरह की राजनयिक छूट प्राप्त नहीं है और उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस के अनुसार हाई ग्राउंड्स थाने की पुलिस ने पास्कल की भारतीय पत्नी सुजा जोंस की शिकायत के आधार पर अधिकारी को हिरासत में लिया। यहां फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास इसी थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बेंगलूरु स्थित फ्रांस के वाणिज्य दूतावास में डेप्यूटी हैड आॅफ चांसरी के पद पर कार्यरत पास्कल मजुरियर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। दिल्ली में फ्रांस सरकार के सूत्रों ने कहा कि भारतीय कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बेंगलूरु स्थित वाणिज्य दूतावास में कार्य कर रहे आरोपी के पास राजनयिक पासपोर्ट नहीं है और उसे कोई छूट प्राप्त नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस से कहा था कि पास्कल को हिरासत में लेने के लिए बेंगलूरु में फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत से संपर्क किया जाए। केरल की रहने वाली सुजा जोंस ने अपने पति पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था और अनुरोध किया था कि पास्कल को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक देश से बाहर नहीं जाने दिया जाए। उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से भी मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी। सुजा ने बेंगलूरु के एक एनजीओ की मदद से पुलिस में मामला दर्ज कराया था। उसके घर काम करने वाली महिला ने बताया था कि उसके पति ने ही उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:53 AM
निलंबित जज पट्टाभिराम से पूछताछ
रेड्डी को जमानत के लिए नकदी का मामला

हैदराबाद। ओबुलापुरम खनन कंपनी घोटाले में आरोपी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी को रिश्वत लेकर जमानत देने के आरोपी सीबीआई के निलंबित न्यायाधीश डी. पट्टाभिराम राव से मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने पूछताछ की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों का दल आज सुबह यहां राव के घर पहुंचा और उन्हें एसीबी दफ्तर ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। एसीबी के महानिदेशक बी. प्रसाद राव ने बताया कि राव से एसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एसीबी ‘जमानत के लिए रिश्वत देने’ के मामले में सेवानिवृत्त न्यायाधीश पी.वी. चलपति और पट्टाभिराम राव के बेटे टी. रवि चंद्रा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पट्टाभिराम राव के खिलाफ अवैध रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उन्हें 31 मई को निलंबित कर दिया था और मामले की जांच एसीबी को सौंप दी। एसीबी ने पट्टाभिराम के साथ चलपति राव तथा जनार्दन रेड्डी के बड़े भाई एवं बेल्लारी शहर से विधायक जी. सोमशेखर रेड्डी समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जनार्दन रेड्डी और न्यायाधीश समेत अन्य लोगों के बीच कथित तौर पर सौदेबाजी होने की भनक लगने के बाद सीबीआई ने यहां पांच लॉकरों से करीब 1.60 करोड़ रुपए जब्त किए थे और इन लॉकरों की चाबियां कथित तौर पर पट्टाभिराम के बेटे रवि के पास मिली थीं। सीबीआई ने चलपति राव के भाई टी. बालाजी राव के पास से भी 1.14 करोड़ रुपए जब्त किए थे। सीबीआई ने पहले एसीबी को बताया था कि जी. जनार्दन रेड्डी के बड़े भाई जी. सोमशेखर रेड्डी, जी. दशरथ राम रेड्डी, वकील टी. आदित्य, चलपति राव और पट्टाभिराम तथा अन्य लोगों ने जर्नादन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए मिलकर साजिश रची थी। सीबीआई ने मामले से जुड़ी सामग्री एसीबी के सुपुर्द कर दी थी, जिनमें कथित सौदे को अंतिम रूप देते समय इस्तेमाल में लाए मोबाइल और लैंडलाइन फोन नंबर भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 01:55 AM
कैट ने दिनेश रेड्डी की नियुक्ति को रद्द किया
डीजीपी के तौर पर किया गया था नियुक्त

हैदराबाद। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर वी. दिनेश रेड्डी की नियुक्ति को रद्द कर दिया। मामले में याचिका दाखिल करने वाले आईपीएस अधिकारी गौतम कुमार के वकील जे. सुधीर ने कहा कि रेड्डी की नियुक्ति को खारिज करते हुए कैट की हैदराबाद पीठ ने आंध्र प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को एक सप्ताह के अंदर सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की नई सूची भेजी जाए, जिसके बाद राज्य सरकार नए डीजीपी की नियुक्ति कर सकती है। उन्होंने कहा कि कैट ने तीन सप्ताह के भीतर नए डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिए। रेड्डी को पिछले साल डीजीपी नियुक्त किए जाने के आंध्र प्रदेश सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और प्रधान सचिव (गृह) पी. गौतम कुमार ने कैट में गुहार लगाई थी और यह दलील दी थी कि आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रदेश के डीजीपी की नियुक्ति में उनकी वरिष्ठता को दरकिनार किया। याचिकाकर्ता का कहना है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रकाश सिंह मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि राज्य सरकार को डीजीपी के चयन के लिए तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजनी चाहिए। कुमार ने अपनी याचिका में कहा था कि आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस बल के प्रमुख के तौर पर दिनेश रेड्डी की नियुक्ति प्रकाश सिंह मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्दिष्ट कानून के खिलाफ है। रेड्डी की नियुक्ति को रद्द किया जाना चाहिए और कानून के मुताबिक नई नियुक्ति की जानी चाहिए। 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी गौतम ने इससे पहले राज्य पुलिस प्रमुख के तौर पर के. अरविंद राव की नियुक्ति को कैट के समक्ष चुनौती दी थी। पिछले साल मई में कैट ने गौतम के पक्ष में फैसला देते हुए राव की नियुक्ति को खारिज कर दिया था। हालांकि राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में जाकर कैट के फैसले के खिलाफ स्थगनादेश हासिल कर लिया। जिसके चलते राव डीजीपी बने रहे और पिछले साल 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उनके बाद दिनेश रेड्डी ने राज्य के पुलिस मुखिया की कमान संभाली।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 02:01 AM
नीतीश के बयान पर भाजपा नेता ने किया कैबिनेट बैठक का बहिष्कार

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सेकुलर छवि के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार की शर्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से रखे जाने के मुद्दे पर आज सत्तारुढ राजग के दोनों घटकों भाजपा तथा जदयू में खलबली मची रही। मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में भाजपा के एक मंत्री ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार कर दिया । नीतीश ने धर्मनिरपेक्ष छवि के व्यक्ति को 2014 के लोकसभा चुनावों में राजग का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर एक अंग्रेजी समाचार पत्र के साथ इंटरव्यू में जो शर्त रखी उसे लेकर जदयू और भगवा पार्टी दोनों खेमों में बयानबाजी हुई। संकेत के तौर पर ही बातें कही गयी। नीतीश के इस बयान से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने के भाजपा के अभियान को झटका लगा है। इस बयान से आहत भाजपा के एक मंत्री गिरिराज सिंह ने एक प्रकार से नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वह नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा , ‘कुछ छदम धर्मनिरपेक्षवादी (स्यूडो सेकुलर) लोग इस प्रकार की बात कर रहे हैं। वे अपनी सहूलियत के अनुसार सेकुलरिज्म की बात कहते हैं।’ हालांकि गिरिराज ने खुलकर नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बातों का संकेत मुख्यमंत्री की ओर ही था। स्वयं नीतीश कुमार ने अपनी बात पर एक प्रकार से कायम रहते हुए शाम में संवाददाताओं से कहा, ‘गोल्डेन वर्ड्स आर नाट रिपिटेड।’ नीतीश कुमार ने बीते दिनों जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में भी कथित तौर पर सेकुलर छवि के व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की जोरदार ढंग से वकालत की थी। नीतीश का कहना था कि जो बात निकल गयी सो निकल गयी। इसका समर्थन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने भी किया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर आक्रामक नहीं दिखे। मोदी ने कहा , ‘मुख्यमंत्री ने सेकुलर छवि की बात कहते हुए नरेंद्र मोदी या किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। इसलिए मैं नाम लेकर टिप्पणी नहीं करुंगा।’ उन्होंने कहा , ‘राजग का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह उदारवादी छवि का हो और समाज में सभी की स्वीकार्यता वाला होना चाहिए।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया है लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर उनका विरोध जगजाहिर है। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार 2010 के दौरान नीतीश के विरोध के चलते मोदी बिहार में नहीं आये। बीते दिनों बिहार की जातिवादी राजनीति पर गुजरात के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर भी नीतीश ने कहा कि मोदी अपने राज्य के हालात देखे। बिहार पर टिप्पणी न करें। पूरे सियासी नाटक में जदयू के विधान पार्षद और नीतीश के विश्वासपात्र देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा , ‘जदयू को सांप्रदायिक छवि का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार स्वीकार नहीं है। भाजपा यदि इस प्रकार के उम्मीदवार पर कोई फैसला करती है तो जदयू किसी भी परिणाम की परवाह नहीं करेगा। जदयू अपनी सेकुलर विचारधारा को लेकर समझौता नहीं करेगा।’ हालांकि ठाकुर ने कहा कि नीतीश ने यह साफ कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 02:03 AM
गिलानी अयोग्य ठहराए गए, कल हो सकता है नए प्रधानमंत्री का ऐलान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज तेजी से बदले नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की पारी को विराम लग गया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य ठहराया तो उनकी पार्टी ने भी फैसले को स्वीकार करके नया प्रधानमंत्री चुनने की कवायद शुरू कर दी। पाकिस्तान में करीब ढाई साल से न्यायपालिका और सरकार के बीच चल रहे टकराव के बीच प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ ने कहा कि 26 अप्रैल को अदालती अवमानना का दोषी करार दिए जाने के बाद से ही प्रधानमंत्री के रूप में 60 साल के गिलानी का अध्याय खत्म हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी को इस पद के लिए अयोग्य घोषित करने के साथ ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए कहा। इसने नेशनल असेंबली की स्पीकर फहमीदा मिर्जा के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। उम्मीदों से उलट पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी :पीपीपी: ने गिलानी का साथ नहीं दिया और देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले को स्वीकार किया। उसने नया प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘26 अप्रैल के आदेश के बाद कोई अपील दायर नहीं किए जाने से दोषसिद्धि अंतिम है। ऐसे में सैयद यूसुफ रजा गिलानी मजलिस-ए-शूरा (संसद) की सदस्यता से अयोग्य हो गए हैं।’

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 02:04 AM
अमेरिकी वित्त मंत्री गेथनर की भारत यात्रा टली

वाशिंगटन। अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा को टाल दिया है। उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उनके भारतीय समकक्ष प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने से पहले इस्तीफा देने की संभावना है। वित्त विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुखर्जी के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने की संभावना के मद्देनजर गेथनर ने भारत यात्रा के कार्यक्रम को टाल दिया है। गेथनर को अमेरिका-भारत आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी की अगली बैठक में शामिल होने के लिए भारत जाना था। यह बैठक 27-28 जून को होनी थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 02:05 AM
मुखर्जी 28 जून को भरेंगे नामांकन

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी 28 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखर्जी के नामांकन के चार सेट तैयार कर लिए गए हैं। प्रत्येक सेट में 50 प्रस्तावकों और उतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर हैं। ऐसी चर्चा है कि नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद मुखर्जी वित्त मंत्री पद से हट जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई केन्द्रीय मंत्री और संप्रग के घटक दलों के नेताओं के उनके नामांकन पत्र के प्रस्तावकों में शामिल होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 02:06 AM
डीएमडीके राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करेगी

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमडीके ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का आज फैसला किया। उसने केंद्र पर राज्य के समक्ष मुद्दों का समाधान करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। विजयकांत ने कहा, ‘तमिलनाडु की जनता हर चुनाव में मतदान करती है लेकिन केंद्र और उसके गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा वे ठगे जाते हैं। उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कभी कोई कदम नहीं उठाया।’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बेहतर है कि राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहा जाए और इसलिए पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उन्होंने केरल के साथ मुल्लापेरियार विवाद, तमिल को आधिकारिक भाषा के तौर पर नहीं शामिल किया जाना, नदियों का जोड़ा जाना, श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा और तमिलनाडु के मछुआरों पर हमला जैसे विभिन्न मुद्दों का हवाला दिया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:46 PM
इंटरनेट पर फिर जोर पकड़ रही है चिट्ठाबाजी

नई दिल्ली। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के चलते पिछड़ रहा ब्लॉग यानी आनलाइन चिट्ठाबाजी का प्रचलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है जिसमें लोग लम्बी-लम्बी टिप्पणियां और लेख लिखते हैं। यह प्रवृत्ति फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर की जाने वाली संक्षिप्त टिप्पणियों से कुछ अलग है। तकनीकी कौशल से लैस पीढ़ी का आकर्षण फेसबुक और ट्विटर की ओर बढ़ा है लेकिन वास्तविकता यह भी है कि लेखन के जरिए अपने विचार से लोगों को परिचित कराने में विश्वास करने वाले लोगों में आनलाइन चिट्ठा लिखने का रु झान फिर जोर पकड़ने लगा है। आर्थिक मुद्दों पर ब्लॉग के जरिए अपने विचारों से रूबरू कराने वाले गौरव मिश्रा ने कहा कि ब्लॉग का दायरा बढ़ रहा है। इन दिनों ब्लॉग लिखने वाले लोग किताब, शोधपत्र और दूसरी चीजें लिख रहे हैं। यह देखने की बात है कि लोग फेसबुक और ट्विटर से चिट्ठा जगत में लौट रहे हैं। यह देखना मजेदार है कि किस तरह से समान रूचि वाले लोग एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। ब्लॉगर अक्षिता जैन और अंकुर बराज के साथ विभिन्न लोगों को जोड़ने के लिए ब्लॉगथन इंडिया शुरु करने वाले करन भुजबल ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉगर के पास वैचारिक रिश्तों की मजबूत डोर होती है और उनका एक समुदाय बन जाता है। विपणन क्षेत्र के विशेषज्ञ भी ब्रांड और उपभोक्ता के बीच सम्बंधों को मजबूत बनाने के माध्यम के तौर पर दूसरे सोशल नेटवर्कों के मुकाबले चिट्ठाजगत को अधिक क्षमतावान मानते हैं। बेलकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक मोहित आनंद ने कहा कि जिस गति से युवा पीढ़ी इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्रियों की ओर आकर्षित हो रही है सामाजिक मीडिया रणनीति बनाने में समीक्षात्मक ब्लॉगिंग एक अहम भूमिका निभाता है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:46 PM
ध्यान बंटाने के लिए नीतीश ने दिया बयान : पासवान
मोदी को नुकसान नहीं, होगा फायदा

पटना। प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष छवि के उम्मीदवार की चर्चा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक शिगूफा बताते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि यह बिहार की समस्याओं से जनता का ध्यान बंटाने और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फायदा पहुंचाने के लिए दिया गया बयान है। रामविलास पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 के लिए प्रधानमंत्री पद के सेकुलर (धर्मनिरपेक्ष) उम्मीदवार का मुद्दा नीतीश कुमार का राजनीतिक शिगूफा है। यह बिहार में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की समस्या से जनता का ध्यान बंटाने और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लाभ पहुंचाने के लिए दिया गया बयान है, जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव 2014 को बहुत दूर बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बिना मतलब का छेड़ा हुआ अप्रासंगिक मुद्दा है। लोजपा नेता ने कहा कि हंसुआ के बियाह में खुरपी के गीत गाए जा रहे हैं। नीतीश के बयान से दो प्रकार की राजनीति हो रही है। नरेंद्र मोदी को ध्यान में रखकर की गई बात से गुजरात में मुस्लिम वोटों का धु्रवीकरण होगा, जिससे भाजपा के मुख्यमंत्री को एकमुश्त हिंदू वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी राजनीति बिहार की वर्तमान सरकार के कार्यकाल की समस्याओं से ध्यान बंटाने की हो रही है। पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार कभी सेकुलर नहीं रहे हैं यह अतीत में उनके क्रियाकलापों से साफ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश ने लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर कभी आपत्ति नहीं की जो बाबरी ढांचा विध्वंस के आरोपी रहे हैं। गोधरा दंगों को लेकर तत्कालीन राजग सरकार से रेलमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया और न ट्रेन में आग की घटना की जांच कराई। इसके अलावा बिहार में तीन जून 2011 को फारबिसगंज गोलीकांड को लेकर नीतीश कुमार ने लीपापोती कर दी। इससे स्पष्ट है कि नीतीश सेकुलर नहीं हैं। पासवान ने नीतीश से सवाल किया कि जब भाजपा का हिंदुत्व का एजेंडा स्पष्ट है तो नीतीश ने मिलकर सरकार क्यों बनाई है? यही कारण है कि भाजपा के मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मुख्यमंत्री को छद्म सेकुलर करार दिया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:47 PM
दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्माता के आर गंगाधरन का निधन

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में (केआरजी) के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता के आर गंगाधारन का मंगलवार रात यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। गंगाधरन ने अपना फिल्मी कॅरियर फिल्म मित्तई बोम्मईगल के निर्माता के तौर पर शुरू किया था। उन्होंने केआरजी के बैनर तले 75 फिल्में बनाई जिनमें कई फिल्में अभिनेता से नेता बने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के साथ थी। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में वर्तमान दौर के रजनीकांत, कमल हसन और अजित जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं को लेकर कई सफल फिल्में बनाई थी। फिल्म गुरू एन अलु उनकी अंतिम फिल्म थी जो बाक्स आफिस पर सफल नहीं हो सकी। गंगाधरन दक्षिण भारतीय फिल्म चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता कौंसिल के पदाधिकारी भी रहे हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही अजित सहित कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियां उनके निवास पर पहुंची तथा दिवंगत फिल्मकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:47 PM
संसदीय समिति ने की ब्रह्मोस के कामकाज की समीक्षा

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम वाले ब्रह्मोस कॉरपोरेशन की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने यहां कहा कि सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली रक्षा सम्बंधी संसदीय स्थाई समिति ने देश के दक्षिणी हिस्से में कुछ रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया और पिछले एक दशक में ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (बीएटीएल) द्वारा किए गए कामकाज और उसकी प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि समिति के सदस्यों को इस दौरान संयंत्र और बीएटीएल की उत्पाद रचना इकाई को दिखाया गया। भारत-रूस के इस संयुक्त उपक्रम की स्थापना 1998 में सुपरसोनिकक्रूज मिसाइल के उत्पादन के लिए हुई थी। पिछले कुछ सालों में ए. शिवथानु के तत्वावधान में ब्रह्मोस ने जमीन से और युद्धपोत से हमला करने वाले मिसाइल के तीन स्वरूप विकसित किए। संस्थान दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल के पानी के अंदर और हवा में प्रक्षेपित किए जाने वाले संस्करणों को विकसित करने की भी योजना बना रहा है। ब्रह्मोस का हवा में प्रक्षेपित किया जाने वाला एक संस्करण इस साल के अंत तक आ सकता है, वहीं पानी के अंदर संचालित होने वाले संस्करण का इसी समय परीक्षण किए जाने की संभावना है। मिसाइल का हाइपरसोनिक संस्करण भी विकास के चरणों से गुजर रहा है, जिसके 2016 तक तैयार होने की उम्मीद है। ब्रह्मोस शब्द दो नदियों के नाम से बनाया गया, जिसमें पहला भाग भारत की ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से और शेष हिस्सा रूस की मोस्कोवा नदी से लिया गया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:49 PM
प्रणव की दबंगई से पस्त राजग
राष्ट्रपति पद के लिए नहीं मिल रहा कोई सानी, बैठक टली

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में पी. ए. संगमा की उम्मीदवारी पर अनिश्चितता पैदा होने के बीच भाजपा ने इंतजार करने की रणनीति पर अमल करते हुए बुधवार को राजग की बैठक टालने का फैसला किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार आज राजग की बैठक होनी थी, लेकिन एपीजे अब्दुल कलाम के दौड़ से हट जाने के बाद घटनाक्रम में कोई प्रगति नहीं होेने के मद्देनजर बैठक टाल दी गई। पार्टी के एक नेता ने कहा कि हमने ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति पर अमल करने का फैसला किया है। फैसला करने के लिए राजग की एक हफ्ते में बैठक हो सकती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पद के लिए संगमा को समर्थन करने के मुद्दे पर भाजपा के अंदर आमराय है, लेकिन राकांपा पूर्व लोकसभाध्यक्ष को मैदान से हट जाने के लिए राजी करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पार्टी उन्हें समर्थन देने की घोषणा नहीं करना चाहती, क्योंकि अगर वह मैदान से हट जाते हैं तो पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। पार्टी इस समय का उपयोग संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के नाम पर आम सहमति के बदले मैदान में उतरने के लिए जदयू को राजी करने का प्रयास कर सकती है। राजग की वाम दलों की गुरुवार को होने वाली बैठक पर भी नजर रहेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संगमा द्वारा चुनाव लड़ने के ठोस आश्वासन के बाद ही राजग की बैठक होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के लिए नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जून है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:50 PM
कोई अंतिम फैसला नहीं किया : जद-यू

नई दिल्ली। प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की बजाय राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए राजग के घटक दलों को मनाने के भाजपा के प्रयासों के बीच जद-यू नेता शरद यादव ने कहा कि गठबंधन ने इस मुद्दे पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया है। शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बातचीत चल रही है। चूंकि राष्ट्रपति का चुनाव एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, राय हासिल करने में वक्त लगता है। अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है, निष्कर्ष पर पहुंचने में समय लगता है। यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव के बारे में निर्णय करने के लिए राजग की बैठक कब होगी, शरद यादव ने कहा कि गठबंधन के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी जब भी बैठक बुलाएंगे, वह इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर कल आडवाणी से मुलाकात की थी।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:50 PM
ईरान ने सभी स्तर पर यूरेनियम संवर्द्धन का अधिकार मांगा

मास्को। ईरान ने विश्व शक्तियों से ‘सभी स्तरों’ तक यूरेनियम संवर्द्धन के अपने अधिकार को मान्यता देने की मांग की है। साथ ही इस देश ने यह भी मांग की कि भविष्य में किसी भी समझौते में उसे उच्च श्रेणी का ईंधन प्राप्त करने की छूट हो। ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने संवाददाताओं से कहा कि हमने इस बात पर जोर दिया कि ईरान को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए सभी स्तरों तक यूरेनियम संवर्द्धन का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ईंधन की आपूर्ति का मामला भी इस तरह के समझौते का हिस्सा हो सकता है। ईरान अभी यूरेनियम का 20 प्रतिशत तक संवर्द्धन कर रहा है। यह स्तर हथियारों के लिए जरूरी यूरेनियम के स्तर के करीब है। ईरान का कहना है कि उसे स्पेशल मेडिकल आइसोटोप के उत्पादन के लिए यूरेनियम की जरूरत है। इस आइसोटोप से कैंसर के ईलाज में मदद मिलती है। पश्चिमी देश इसे ईरान की चाल मान रहे हैं और यूरेनियम संवर्द्धन को पांच प्रतिशत तक ही बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं जो परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए जरूरी है। जलीली ने यह भी चेताया कि ईरान यूरोपीय संघ और अमेरिका द्वारा अपने खिलाफ लगाए जा रहे तेल प्रतिबंधों को स्वीकार नहीं करेगा और उसका इरादा इन प्रतिबंधों के खिलाफ लड़ने का है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:51 PM
अमेरिका ने दक्षिण इसराइल पर गाजा से किए गए रॉकेट हमले की निंदा की

वाशिंगटन। अमेरिका ने दक्षिण इसराइल पर गाजा से राकेट दागे जाने की निंदा करते हुए कहा है कि बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने एक बयान में कहा कि हम गाजा से दक्षिण इसराइल पर रॉकेट दागे जाने की कड़ी निंदा करते हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसे हमले तेज हुए हैं। नुलैंड ने कहा हम कई बार कह चुके हैं कि बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाए जाने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। जिन लोगों ने इस कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है हम उन्हें न्याय के दायरे में लाने का आव्हान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति फिर न हो, इसके लिए सभी पक्षों को संयंम बरतने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:51 PM
हैती में बस नदी में गिरी, कम से कम 40 की मौत

पोर्ट-औ-प्रिंस (हैती)। दक्षिणी हैती के जेरेमी शहर में एक बस पलट कर नदी में गिर गई जिससे कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आई थी। राष्ट्रपति माइकल मारटेली के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे। जब बस ग्लेस नदी पार कर रही थी तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय जनसुरक्षा अधिकारियों ने अब तक 40 लोगों के शव बरामद किए हैं और अभी भी खोजबीन जारी है। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि नौ लोगों को या तो बचा लिया गया है या फिर वह खुद ही तैर कर बचने में सफल रहे। दुर्घटना सोमवार को हैती के दक्षिणी प्रायद्वीप में स्थित पेस्टल शहर के पास हुई। हैती के जनसुरक्षा कार्यालय की निदेशक मारी अल्टा ज्यां-बैपटिस्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस चालक ने नदी पार ना करने की चेतावनियों को नजरअंदाज किया।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:52 PM
पाक के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में आठ के खिलाफ मामला दर्ज

लाहौर। पाकिस्तान पुलिस ने पंजाब प्रांत में कथित रूप से कुरान को अपवित्र करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ विवादास्पद ईशनिंदा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्राथमिकी के अनुसार, पीएमएल एन विधायक आतिफ खान के भाई मुशर्रफ मजारी की अगुवाई में कई लोगों ने डेरा गाजी खान जिले में गुलाम फरीद नामक व्यक्ति की दुकान को आग लगा दी। इस कार्रवाई के दौरान पवित्र कुरान की एक प्रति भी कथित रूप से जल गई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में एक शादी समारोह को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में फरीद द्वारा मजारी के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर मजारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। हमलावरों ने कथित रूप से कुछ महिलाओं को भी पीटा। पुलिस ने मजारी समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन इस सम्बंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:52 PM
इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिए सबसे अच्छा दौर : रिचा

मुंबई। अभिनेत्री रिचा चड्ढा को पुरु ष प्रधान फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ में भाग होने से कोई गुरेज नहीं है। इस माफिया प्रधान फिल्म में रिचा प्रमुख महिला किरदार निभा रही हैं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 25 वर्षीय यह अभिनेत्री अभिनेता मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वह कहती हैं कि इस फिल्म से निश्चित रूप से मेरा अभिनय निखरकर सामने आएगा । इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों के लिए यह सबसे अच्छा दौर चल रहा है। ‘डर्टी पिक्चर’ और ‘विकी डोनर’ जैसी फिल्मों में महिला किरदारों को उनकी भूमिकाओं के लिए काफी सराहना मिली है। मुझे खुशी है कि मैं भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हूं जो पुरु ष अभिनेताओं की तरह ही प्रयोग कर रही हैं। दिल्ली में जन्मी रिचा ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत 2008 की फिल्म ‘ओए लकी ओए’ में सहायक अभिनेत्री के तौर पर की थी । कुछ ही लोग जानते हैं कि रिचा को ‘देव डी’ के लिए फिल्मकार अनुराग कश्यप ने खोजा था, लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं । रिचा कहती हैं कि मैंने अनुराग की ‘देव डी’ के लिए आडिशन दिया था, मुझे चंदा के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में कल्कि कोचलिन को मेरी जगह ले लिया गया। अनुराग ने मुझसे वादा किया था कि वे मुझे अपनी अगली फिल्म में जरूर लेंगे और इसी वजह से मैं ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ का हिस्सा बनी । मुझे पेड़ों के पीछे गाना गाने वाला रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेरी दोनों ही फिल्मों में मेरा रोल बिल्कुल अलग है। इस फिल्म के लिए मुझे भोजपुरी भाषा को बोलने की शैली सीखनी पड़ी। इस फिल्म के बाद मुझे जर्मनी और न्यूयार्क के फिल्मकारों ने संपर्क किया था। ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ दो भागों में रिलीज होगी, इसका पहला भाग 22 जून को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है। फिल्म ‘तमंचे’ में रिचा ग्लैमरस अवतार में दिखेंगी, यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम और मोनिक बेदी की प्रेम कहानी पर आधारित है ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:53 PM
आगे भी अच्छी फिल्में करता रहूंगा: शरमन

मुम्बई। अपनी हालिया रिलीज पहली सोलो फिल्म ‘फरारी की सवारी’में अपने अभिनय के लिए मिल रही प्रशंसा से खुश अभिनेता शरमन जोशी ने कहा है कि यद्यपि वो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मेहनत करते रहेंगे फिर भी उनका पहला उद्देश्य एक सफल फिल्म का हिस्सा होना ही रहेगा। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फरारी की सवारी’ में शरमन जोशी, बोमन ईरानी और बाल कलाकार रित्विक साहोर ने काम किया है। एक साक्षात्कार में शरमन ने कहा कि में एक एैसे क्लब का सदस्य हूं जो अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश करता है। फिल्म का मुनाफा कमाना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता जितना कि उसका अच्छा होना। उन्होंने आगे कहा कि हमने ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फिल्में भी देखी जो बॉक्स आफिस पर भी सफल रही और उनकी कहानी भी शानदार थी। उन्होंने वादा किया कि वे आगे भी ऐसी फिल्मों में काम करते रहेंगे। पंद्रह जून को रिलीज ‘फरारी की सवारी’ की शुरुआत धीमी रही ,लेकिन बाद में इसने दुनिया भर से अब तक 25 करोड़ की कमाई कर ली है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:54 PM
मानव तस्करी विरोधी व्यापक कानून बनाए भारत : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत से मानव तस्करी विरोधी व्यापक कानून बनाने तथा सभी प्रकार की तस्करी के मामलों में अभियोजन एवं दोषसिद्धि बढ़ाने को कहा है। हालांकि अमेरिका ने स्वीकार किया कि भारत इस समस्या को समाप्त करने के लिए न्यूनतम मानकों का पालन कर रहा है। अमेरिका की एक रिपोर्ट में लगातार दूसरे साल भारत को ‘ टियर 2 ’ देशों की सूची में शामिल किया है। यह सूची उन देशों की है जिनकी सरकारें पीड़ित लोगों की सुरक्षा सम्बंधी कानून के न्यूनतम मानकों का पूर्ण अनुसरण नहीं कर पा रहीं लेकिन उन मानकों के पालन की दिशा में महत्चपूर्ण प्रयास कर रही हैं। यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार को जारी की। भारत में पुरूषों, महिलाओं और बच्चों से जबरन मजदूरी और यौन तस्करी का जिक्र्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्ज के कारण बंधक बनाए गए लोगों को विभिन्न उद्योगों में काम करने के लिए विवश किया जाता है। इन उद्योगों में राइस मिल, ईंट भट्टे, कृषि एवं कढ़ाई आदि क्षेत्र शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार बंधुआ मजदूरी के मामले में यौन एवं शारीरिक हिंसा होने की बात भी की गई है। इसमें कहा गया है कि भारत में 90 प्रतिशत ऐसी तस्करी आंतरिक है और देश का वंचित वर्ग इस लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजरात में संकर कपास की खेती में बच्चों से मजदूरी के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में सुमंगली योजना में जबरन मजदूरी कराए जाने की भी रिपोर्ट है। इस योजना में नियोक्ता युवतियों को तीन साल पूरा होने पर एक तय रकम देता है जिस राशि का उपयोग दहेज के लिए किया जाता है। इसमें कहा गया है कि रोजगार दिलाने वाली कंपनियां युवाओं और बच्चों को प्रलोभन देकर फंसा लेती हैं। बिहार के लड़कों को फंसा कर नेपाल के कढ़ाई केंद्रों में काम कराने के मामलों में वृद्धि हुई है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:54 PM
अफ्रीका महोत्सव में साझा संस्कृति पर जोर
संगीत और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से कलाकारों ने समा बांधा

नई दिल्ली। परस्पर सम्बंधों को मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से आयोजित अफ्रीका महोत्सव के दौरान विभिन्न अफ्रीकी देशों के कलाकारों ने यहां संगीत और नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दो दिवसीय समारोह का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद ने किया। इसमें जांबिया, सेशेल्स, घाना, सेनेगल, सूडान और माली के कलाकारों ने भाग लिया। समारोह में भारत और अफ्रीका की संस्कृतियों तथा समुदायों में समानता को विशेष तौर पर रेखांकित किया गया। घाना के नृत्य दल के प्रमुख एरिक बैफुरावुआ ने कहा कि यहां स्टेज में हमारा कार्यक्रम वास्तव में समुदाय के सामने खुले स्थान में प्रस्तुति के समान था। हम समुदाय के साथ रहने में विश्वास करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अफ्रीकी देशों के नृत्य में विविधता भी स्पष्ट हुई। एक ओर भारतीय नृत्य शैली में हाथ और पैरों की विशेष भूमिका होती है, वहीं अफ्रीकी नृत्य शैलियों में जटिल हावभाव भी शामिल होते हैं। जांबियन दल में शामिल नृत्य निर्देशक जारसन फिरी ने कहा कि अफ्रीका में हर देश के हर प्रांत की अलग नृत्य शैली है। इसके साथ ही विभिन्न मौके के लिए भी अलग-अलग नृत्य हैं। बैफुरावुआ ने कहा कि घाना का लोकप्रिय नृत्य सोहू देवताओं को समर्पित है और इस नृत्य के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है तथा इसमें थोड़ी गलती भी स्वीकार नहीं की जाती। सेशेल्स के दल ने समारोह में अपने देश की बहु-नस्ली संस्कृति का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि सेशेल्स में बड़ी संख्या में भारतीय बस गए हैं और कई ने वहां के नागरिकों के साथ शादी भी कर ली है। वहां का संगीत भारत से काफी अलग है, लेकिन अब कई प्रस्तुतियों में भारतीय असर दिखने लगा है। इन समारोहों का आयोजन जम्मू, वाराणसी, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और हरिद्वार में भी होना है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:55 PM
संगमा भी कलाम की तरह मैदान से हट जाएं : शिवसेना

मुंबई। राष्ट्रपति चुनाव से हटने पर एपीजे अब्दुल कलाम की सराहना करते हुए शिवसेना ने कहा है कि वह चाहती है कि राष्ट्रपति पद के एक अन्य दावेदार पी. ए. संगमा की ‘अंतरात्मा’ भी इसी प्रकार जागे। पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि कलाम ने अपनी अंतरात्मा की सुनते हुए दौड़ से हटने का फैसला किया। हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि संगमा की अंतरात्मा भी जागेगी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना ‘भ्रम ’ में नहीं थी और भ्रम पैदा करने तथा लंबी चर्चा की प्रवृति का उद्देश्य चर्चा में बने रहना है। संपादकीय में 2004 में प्रधानमंत्री पद का भी जिक्र किया गया। इसमें कहा गया है कि देश हमेशा कलाम का रिणी रहेगा। यही वजह है कि कांग्रेस कलाम के खिलाफ है। इसमें सवाल किया गया है कि क्या कलाम खुद ही दूसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहते थे या उन पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसमें संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी पर निशाना साधने के लिए टीम अन्ना की भी आलोचना की गई है। संपादकीय में कहा गया है कि मुखर्जी की जीत की अधिक संभावना होने के कारण टीम अन्ना उन्हें निशाना बना रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:55 PM
शत्रुघन सिन्हा ने राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर आम सहमति का पक्ष लिया

नई दिल्ली। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश का अगला राष्ट्रपति चुनने में आम सहमति और पारदर्शिता अपनाई जानी चाहिए। सिन्हा ने अप्रत्यक्ष तौर पर टीम अन्ना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने कुछ उम्मीदवारों के बारे में कुछ कहा है। लेकिन उन्हें सभी तथ्यों के साथ सामने आना चाहिए और इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:55 PM
प्रणव मुखर्जी की जीत तय है : रवि

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वयलार रवि ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रणव मुखर्जी की जीत निश्चित है और अगर कोई मुकाबला होता है, तो वह सिर्फ एक ‘औपचारिकता’ होगी। रवि ने संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाने के लिए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से भारत में मिली स्वतंत्रता से किसी को भी किसी के खिलाफ आरोप लगाने की इजाजत मिल जाती है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:56 PM
राष्ट्रपति पद की दौड़ से विभिन्न गठबंधन की पार्टियों में मतभेद खुल कर सामने आया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चल रही राजनीति से विभिन्न गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच मतभेद खुल कर सामने आने लगे हैं। एक ओर सत्तारूढ़ संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस गठबंधन की ओर से तय उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को स्वीकार नहीं कर रही है और बाहर से समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी भी एक बार अपना रुख बदल कर फिर वापसी कर चुकी है। दूसरी ओर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में भी कम खींचतान नहीं चल रही। उसका एक घटक दल शिवसेना प्रणव मुखर्जी को समर्थन दे चुका है और जदयू भी अप्रत्यक्ष तौर पर मुखर्जी के नाम पर सहमत ही दिख रहा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:56 PM
आईआईटी संकाय की कुछ मांगें माने जाने की संभावना

नई दिल्ली। आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) संकाय के सूत्रों के अनुसार सरकार इन संस्थानों के संकायों की कुछ मांगों को मानने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इनमें एक मांग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रस्तावित नई संयुक्त परीक्षा में 12वीं कक्षा के परिणामों को शामिल नहीं करना है। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए इन मांगों पर विचार कर रही है। उनके अनुसार सरकार सिर्फ वर्ष 2013 के दौरान 12वीं कक्षा के परिणामों को शामिल नहीं करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इन संस्थानों के संकायों को वर्ष 2014 से इन परिणामों को शामिल करने पर कोई आपत्ति नहीं है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 10:57 PM
अर्थव्यवस्था को सुधारने पर प्रधानमंत्री का रुख स्पष्ट नहीं : जोशी

वाराणसी। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये यह स्पष्ट नहीं किया कि जी 20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए जो उपाए सुझाए गए, क्या उन्हें भारत में भी लागू किया जा सकेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेक्सिको में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में इस मुद्दे पर मनमोहन सिंह का रुख स्पष्ट नहीं था। जोशी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैंकिंग संस्थाओं और अर्थशास्त्रियों की ओर से कई कदम उठाए गए, लेकिन उनका कोई असर नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:00 PM
बलात्कार के मामले में पायलट बरी

मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने एक पायलट को दो साल पुराने बलात्कार के एक मामले में बरी कर दिया, जिसमें उस पर अपनी सहयोगी एयरहोस्टेज से बलात्कार करने का आरोप लगा था। अपने फैसले में अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष वरुण अग्रवाल नाम के इस पायलट के खिलाफ लगे आरोप को साबित नहीं कर पाया, जो उस वक्त जेट एयरवेज का पायलट था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:02 PM
परमाणु मसले पर वार्ता सफल बनाने में रूस ने पूरा जोर लगाया

मास्को। रूस ने कल विश्व के छह ताकतवर देशों और ईरान के बीच परमाणु मसले पर होने वाली वार्ता को टूटने से रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया। ऐसी खबरें मिली हैं कि रूस के एक शीर्ष अधिकारी ने ईरान के मुख्य दूत से आज हुई वार्ता से इतर दो बार मुलाकात की। गौरतलब है कि इस मसले को सुलझाने के लिए रूस की राजधानी मास्को में वार्ता चल रही है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:03 PM
ईयू यूरोपीय संघ : ईरान परमाणु वार्ता निम्न स्तर पर जारी रहेगी

मास्को। ईरान और छह विश्व शक्तियां उच्चस्तरीय वार्ता को निलंबित कर रहे हैं। इसकी घोषणा यूरोपीय संघ (ईयू) विदेश नीति प्रमुख ने की। दो दिन की गहन बैठकों में दूरियों को पाटने में सफलता नहीं मिल पाई। कैथरीन एश्टन ने कहा कि भविष्य में वरिष्ठ स्तर पर बैठकें संभव हैं, लेकिन उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों को पहले निचले स्तर पर बातचीत करने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:03 PM
विक्टोरिया के प्रधानमंत्री ने भारतीय टैक्सी चालक पर हमले की निंदा की

मेलबर्न। विक्टोरिया के प्रधानमंत्री टेड बिलियू ने मेलबर्न में हथियारबंद समूहों द्वारा बेसबॉल के बल्ले से एक भारतीय टैक्सी चालक सहित टैक्सी चालकों पर हिंसक हमले की निंदा की। सनशाइन, ब्रुकलिन और लेवर्टन के उत्तरी इलाकों में शनिवार की रात अलग-अलग घटनाओं में गिरोह ने घात लगाकर हमला किया और पांच टैक्सी चालकों से लूटपाट की। वे चोरी की दो कारों में आए और चालकों पर हमला किया। बिलियू ने एक बयान में कहा कि यह बिल्कुल शर्मनाक है और टैक्सी चालकों पर हमला लज्जाजनक होने के अलावा कुछ नहीं है। भारतीय टैक्सी चालक हरप्रीत सिंह सनशाइन में अपनी टैक्सी चला रहे थे, तभी उनकी कार को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी और एक दूसरी कार उनकी कार के सामने आकर अचानक रूक गई। उन्होंने कहा कि चार लोग उनके सामने कार से बाहर निकले और चालक के पास की खिड़की को तोड़ने लगे। टैक्सी चालकों को निशाना बनाने के सिलसिले में पुलिस ने कल आठ किशोरों को गिरफ्तार किया था। 14 से 18 उम्र वर्ग के युवकों में एक लड़की भी है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:39 PM
एक बालक की दलील पर जिन्ना डूब गए थे सोच में

नई दिल्ली। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का मानना था कि हिन्दू और मुसलमान दो भिन्न संस्कृतियां हैं, जिनका मेल संभव नहीं है। लेकिन जब एक बालक ने उनके इस विचार के विरुद्ध दलीलें पेश की तो वह सोच में डूब गए थे। इस रहस्य से पत्रकारिता के भीष्म पितामह कुमार नरेन्द्र तेजपाल सिंह धामा द्वारा लिखित पुस्तक में हुआ है। पुस्तक में छपे एक लेख में बताया गया है कि नरेन्द्र के पिता कृष्ण उदारवादी व्यक्ति थे और कट्टरपंथी और अलगाववादियों से वे हमेशा दूरी बनाए रखते थे। जिन्ना ने मियां अहमदिया खां दौलताना की कोठी पर एक संवाद गोष्ठी की थी जिसमें हिन्दू और मुसलमान पत्रकार गए पर श्री कृष्ण नहीं गए। जिन्ना उनसे मिलना चाहते थे लेकिन वह उनसे मिलने को तैयार नहीं थे। लेख के अनुसार जिन्ना एक दिन स्वयं कृष्ण से मिलने उनके घर आ गए, लेकिन संयोगवश वह उस समय घर पर नहीं थे। वहां मौजूद बालक कुमार नरेन्द्र ने उनका स्वागत किया और उनसे सवाल पूछा कि उनके ( जिन्ना) दादा हिन्दू थे फिर भी वह हिन्दुओं से घृणा क्यों करते हैं और अलग देश की मांग क्यों कर रहे हैं। इस पर जिन्ना ने कहा हम हिन्दुओं से घृणा कहां करते है। हिन्दू और मुसलमान दो अलग-अलग संस्कृतियां हैं, दोनों के कई सिद्धान्त एक-दूसरे के विपरीत हैं और विपरीत संस्कृति का एक साथ मेल सम्भव नहीं है। बालक नरेन्द्र ने तपाक से उत्तर दिया कि विपरीत का ही तो एक साथ अच्छा मेल हो सकता है। उन्होंने कहा विद्युत सेल में घनात्मक और ऋणात्मक धारा मिलकर ही तो विद्युत उत्पन्न करती है और यह सिद्धान्त सृष्टि के हर क्षेत्र में एक शाश्वत सिद्धांत है। इस पर जिन्ना ने पूछा विद्युत सेल का और हिन्दू-मुस्लिम का आपस में क्या सम्बंध है। पर बालक नरेन्द्र कब चूकने वाले थे उन्होंने दूरदृष्टि का परिचय देते हुए तर्कपूर्ण लहजे में कहा कि सम्बंध है। अगर यह दोनों कौम मिलकर रहेंगी तो इनकी संयुक्त शक्ति को कोई चुनौती नहीं दे सकता और यदि दोनों अलग-अलग रहेंगी तो इनमें ऐसी शत्रुता हो जाएगी कि जब तक सृष्टि का अस्तित्व रहेगा, तब तक वह नहीं मिटेगी। इस सबके दोषी आप होंगे तथा इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा। जिन्ना यह कहते हुए वहां से निकल पड़े कि बालक तुम बहुत तर्क करते हो, लेकिन जब तुम मेरे जीवन जितने पड़ाव देख लोगे तब तुम्हें वास्तविक अनुभव होगा। लेख में बताया गया है कि जिन्ना के माथे पर उस समय चिंता की लकीर उभर आई थी, शायद वे मन ही मन सोच रहे थे कि इतनी अल्प आयु का बालक कितने गहरे मर्म की बात कह रहा है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:42 PM
मात्र डेढ़ करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ था आलीशान राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली। देश के जिस आलीशान भवन में रहने का गौरव प्रथम नागरिक को प्राप्त है वह महज डेढ़ करोड़ रुपए से भी कम लागत में लेकिन 17 वर्षो में बनकर तैयार हुआ था। लगभग दो लाख वर्गफुट में बना राष्ट्रपति भवन आजादी से पहले तक ब्रिटिश वायसराय का सरकारी आवास था। करीब 70 करोड़ र्इंटों और 30 लाख क्यूबिक फुट पत्थर से बने इस भवन के निर्माण में एक करोड़ चालीस लाख रुपए खर्च हुए थे। शुरू में यह अनुमान लगाया गया था कि राष्ट्रपति भवन का निर्माण चार वर्षों में पूरा हो जाएगा, लेकिन समय सीमा बढ़ती गई और और ब्रिटिश वायसराय ने इसमें रहना शुरू भी कर दिया था। करीब 17वर्ष बाद यह भवन पूरी तरह बनकर तैयार हुआ और 18वां साल होते-होत भारत आजाद भी हो गया। चार मंजिला इस भवन में कुल 340 कमरे हैं। इसके निर्माण में शायद ही कहीं स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इस शानदार इमारत के मुख्य शिल्पकार थे एडविन लैंडसोर लुटियंस। लुटियंस में अपनी टिप्पणी में कहा था कि कि दो युद्धपोतों की लागत से कहीं कम राशि इस भवन के निर्माण में व्यय हुई है। भवन के स्तंभों पर उकेरी गई घंटिया हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिरों की घंटियों की अनुकृति हैं। भवन के स्तंभों के निर्माण की प्रेरणा थी कर्नाटक में मूडाबिर्दीं में स्थित जैन मंदिर। हालांकि लूटियंस ने कहा था कि भवन के गुंबद रोम के मंदिर पैन्थियन आफ रोम की याद दिलाता हैं लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि भवन के गुंबद की संरचना सांची के स्तूप की तर्ज पर की गई है, क्योंकि गुंबद के चारों ओर उत्कीर्ण चक्र सांची से लिया गया है। समूचे राष्ट्रपति भवन में बने चक्र, छज्जे, छतरियां और जालियां भारतीय पुरातत्व पद्धति का अनुकरण है। वर्ष 1911 में दिल्ली दरबार में फैसला किया कि भारत की तत्कालीन राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित की जाएगी। उसी के बाद यह निर्णय भी लिया गया कि दिल्ली में ब्रिटिश वायसराय के रहने के लिए एक शानदार इमारत का निर्माण कराया जाएगा। भवन के प्रमुख इंजीनियर हक कींलिग थे जबकि इस भवन का अधिकतर निर्माण कार्य ठेकेदार हसन अल राशिद ने कराया था। मुख्य भवन के अगले हिस्से को सुजान सिंह और उनके पुत्र शोभा सिंह ने बनवाया था लेकिन लूटियंस की आत्मकथा में इन भारतीयों के नामों का कोई जिक्र नहीं है। चक्रवर्ती राजगोपालाचारी भारत के प्रथम गर्वनर जनरल के रूप में यहां रहे। छब्बीस जनवरी 1950 को प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डा. राजेंद्र प्रसाद का यह सरकारी आवास बना और तभी से यह देश के राष्ट्रपति का सरकारी आवास बना हुआ है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:44 PM
एस एंड पी का फैसला भारत की उम्मीदों के लिए झटका होगा : पावेल

वाशिंगटन । भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल ने कहा है कि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) द्वारा भारत में निवेश के दर्जे में कमी लाए जाने के आसार से नई दिल्ली की कुछ मौजूदा समस्याएं परिलक्षित होती हैं। नैंसी ने एशिया सोसाइटी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि मैं समझती हूं कि इससे भारत की कुछ समस्याएं परिलक्षित होती हैं। कई ऐसे संकेतक हैं जो विगत की तुलना में ज्यादा खराब हैं। उन्होंने कहा कि इसमें भारत की संभावनाओं या ऐसे बदलावों पर विचार नहीं किया गया है जो अतिरिक्त उदारीकरण, अतिरिक्त निवेश या बेहतर मानसून से संभव हो सकता है। नैंसी ने कहा कि स्टैंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा भारत में निवेश के दर्जे में कमी करना आठ नौ प्रतिशत की दर से विकास करने की नई दिल्ली की उम्मीदों पर झटका होगा। भारत को अफगानिस्तान में और योगदान करने सम्बंधी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर नैंसी ने कहा कि वह पहले से ही युद्धग्रस्त देश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का निजी क्षेत्र अफगानिस्तान में हैं और वह अवसरों की संभावना तलाश कर रहा है। वह खनन और व्यावसायिक उद्यमों में निवेश कर रहा है। नैंसी ने कहा कि हम उन्हें ऐसा करने के लिए लगतार प्रोत्साहित करते रहेंगे। अफगानिस्तान में निवेश के अन्य मौकों पर विचार करने के लिए भारत 28 जून को अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। चीन के क्षेत्रीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए मजबूत भारत-अमेरिकी सम्बंध की अनिवार्यता के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरे क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है ताकि वे मिलकर काम करें। नैंसी ने कहा कि यह किसी एक के खिलाफ नहीं है। यह पूरे क्षेत्र के लिए, खुशहाली, स्थिरता और लोकतंत्र में अधिक हिस्सेदारी के लिए है।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:45 PM
प्रधानमंत्री पद के लिए पीपीपी ने शहाबुद्दीन को नामांकित किया

इस्लामाबाद। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस पद के लिए वरिष्ठ नेता मखदूम शहाबुद्दीन को नामांकित किया है। ‘जियो न्यूज’ चैनल की की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए शहाबुद्दीन को नामांकित किए जाने का फैसला पीपीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में किया गया। यह बैठक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में बुधवार तड़के हुई। खबर के अनुसार, बैठक में यह भी तय किया गया कि नेशनल असेंबली या संसद के निचले सदन का सत्र गुरुवार को बुलाया जाए ताकि सदन के नए नेता को औपचारिक तौर पर चुना जा सके। इस घटनाक्रम पर पीपीपी या राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति और पीपीपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन की दो अलग-अलग बैठकें हुई थीं। दोनों बैठकों में पीपीपी प्रमुख जरदारी को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया गया। समझा जाता है कि इस पद के लिए उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा पीपीपी के संसदीय दल की बैठक होने के बाद की जाएगी। खबरों में कहा गया है कि बीती रात पीपीपी और इसके सहयोगियों की बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने शहाबुद्दीन की उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति जताई। गिलानी और शहाबुद्दीन दोनों ही पंजाब के दक्षिणी भाग के रहने वाले हैं और समझा जाता है कि गिलानी की आपत्ति का कारण उनके बीच राजनीतिक मनमुटाव है। सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के नेताओं ने जरदारी को नए प्रधानमंत्री के निर्वाचन के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं ने गिलानी को अयोग्य ठहराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के साथ कोई टकराव मोल न लेने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक, पीपीपी की योजना पंजाब के दक्षिणी भाग में सेराइकी पट्टी से एक नया प्रांत बनाने की है। यही वजह है कि शहाबुद्दीन प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि जरदारी ने गिलानी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद शीघ्र आम चुनाव कराने के आव्हान सम्बंधी विकल्प को नकार दिया है। सूत्रों ने कहा कि मंगलवार की बैठक में शहाबुद्दीन प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे। वर्ष 2008 से गिलानी मंत्रिमंडल में उन्होंने कई मंत्रालयों का जिम्मा संभाला। पीपीपी की एक महत्वपूर्ण सहयोगी पीएमएल (क्यू) के शीर्ष नेतृत्व ने पंजाब में राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता के चलते पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार की उम्मीदवारी का विरोध किया था। बीते साल फरवरी में गिलानी के मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान शहाबुद्दीन को विदेश मंत्री बनाया जाना था। लेकिन आखिरी समय पर यह योजना पार्टी ने बदल दी क्योंकि शाह महमूद कुरैशी को जब यह पता चला कि विदेश मंत्रालय उन्हें नहीं मिलेगा तो उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया था। गिलानी की तरह ही, शहाबुद्दीन एक आध्यात्मिक परिवार से सम्बंध रखते हैं जिसकी गहरी प्रतिष्ठा है। साथ ही यह परिवार सूफी संत शाह-रूख-ए-आलम के मकबरे की देखभाल भी करता है। पीपीपी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं ने हिना रब्बानी खार, खुर्शीद शाह और समीना घुरकी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए सुझाया था। लेकिन उन्हें इस पद के लिए दौड़ में अग्रणी नहीं समझा गया। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अगुवाई वाली, तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने मंगलवार को गिलानी को अयोग्य घोषित कर दिया था। पीठ का यह फैसला उन कई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आया जिनमें गिलानी को अवमाानना का दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित न किए जाने के नेशनल असेंबली की स्पीकर फहमीदा मिर्जा के फैसले को चुनौती दी गई थी। पीठ ने मंगलवार को व्यवस्था दी थी कि प्रधानमंत्री का पद 26 अप्रेल से ही रिक्त है। राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ स्विट्जरलैंड में भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से इंकार के लिए सात न्यायाधीशों की एक पीठ ने 26 अप्रेल को ही गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराया था।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:45 PM
बाड़मेर में भूकंप के झटके

बाड़मेर। राजस्थान के सीमांत बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील के कई गांवों में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र गुजरात का कच्छ इलाका रहा। देर रात करीब दो बजे आए भूकंप के झटके के बाद कई लोग घरों के बाहर आ गए और पूरी रात डर के साए में गुजारी। इसी तरह गुजरात के अहमदाबाद, कच्छ, राजकोट, भावनगर, जामनगर आदि क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए।

Dark Saint Alaick
20-06-2012, 11:55 PM
येदियुरप्पा अदालत में पेश हुए, मामले की सुनवाई 30 जून को

बेंगलूरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और आवासीय मंत्री वी. सोमन्ना भूमि को गैर अधिसूचित करने में कथित अनियमितता सम्बंधी मामले में बुधवार को लोकायुक्त की अदालत में पेश हुए। विशेष लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन. के. सुधीन्द्र राव ने मामले की अगली सुनवाई 30 जून को नियत कर दी। न्यायाधीश ने अप्रेल में येदियुरप्पा, सोमन्ना, उनकी पत्नी शैलजा और लिंगराजू नामक एक व्यक्ति को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था। मामले की जांच कर रही लोकायुक्त पुलिस ने 21 मार्च को ‘बी’ रिपोर्ट दाखिल करते हुए सोमन्ना को मामले में अपने पद का दुरूपयोग करने के आरोपों से मुक्त कर दिया और कहा था कि वह न तो उस दौरान विधायक थे और न ही मंत्री थे, जब भूमि गैर अधिसूचित की गई थी। इसलिए उनके खिलाफ मामला नहीं बनता। अन्य आरोपियों में से येदियुरप्पा भी आरोप मुक्त कर दिए गए। लेकिन शिकायतकर्ता रविकृष्ण रेड्डी ने 29 मार्च को ‘बी’ रिपोर्ट को चुनौती दे दी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 17 जनवरी को सभी आरोपियों को अग्रिम जमानत दे दी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सोमन्ना ने अपनी पत्नी द्वारा संचालित एक शैक्षिक संस्थान के लिए नगादेवनहल्लीगांव में 22 गुंटा भूमि गैर अधिसूचित कराने के लिए एक मंत्री के तौर पर अपने पद का दुरूपयोग किया। एक गुंटा करीब 1,086 वर्ग फुट होता है। शिकायतकर्ता के अनुसार, शिक्षण संस्थान को इससे पहले बेंगलूरु विकास प्राधिकरण से भूमि मिल चुकी थी। लोकायुक्त अदालत ने जब इस शिकायत पर संज्ञान लिया तो चारों आरोपी अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय गए। शिकायत में कहा गया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कथित तौर पर भूमि के पूर्ववर्ती मालिक लिंगराजू के अनुरोध पर भूमि को गैर अधिसूचित करने का आदेश दिया था।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:51 AM
प्रधान न्यायाधीश के बेटे के मामले से है गिलानी को अयोग्य ठहराने का सम्बंध: पीपीपी

लाहौर। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेताओं का मानना है कि प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के पुत्र के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुछ न कुछ सम्बंध है। प्रधान न्यायाधीश के पुत्र अरसलान इफ्तिखार पर आरोप है कि उसने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामलों को प्रभावित करने के लिए रियल इस्टेट के दिग्गज मलिक रियाज हुसैन से 34.2 करोड़ रुपए लिए थे। सुप्रीम कोर्ट में दिए गए बयान में हुसैन ने यह भुगतान करने की बात मानी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को इफ्तिखार और हुसैन के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पीपीपी के वरिष्ठ नेता उस्मान सलीम मलिक ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश के बेटे का मामला सामने आने के बाद अचानक सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री को अयोग्य घोषित करने का मामला उठाया। हमें लगता है कि गिलानी मामले में फैसले का पहले मामले से कोई न कोई सम्बंध है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने से इंकार करने की वजह से गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराया गया था जिसके चलते प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली, तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को संसद के सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने, अप्रैल में गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के तौर पर उन्हें अयोग्य घोषित न करने का नेशनल असेंबली की स्पीकर का फैसला भी दरकिनार कर दिया। मलिक ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश के पुत्र के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले के बाद लगता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट को गिलानी को सजा देने की जल्दी थी। उन्होंने कहा कि स्पीकर की व्यवस्था को किसी भी मंच पर चुनौती नहीं दी जा सकती इसलिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कई सवाल अनुत्तरित रह जाते हैं। समय ही बता सकता है कि गिलानी के मामले में प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के फैसले के पीछे असली कारण क्या है। मलिक ने कहा कि यह पक्षपातपूर्ण फैसला है क्योंकि अदालतों ने हमेशा ही पीपीपी की सरकारों को निशाना बनाया है। हम इस फैसले को खारिज करते हैं और अगले चुनावों में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब भी देगी। पीपीपी के महासचिव जहांगीर बदर ने कहा कि पीपीपी के नेता के खिलाफ न्यायपालिका द्वारा ऐसा फैसला दिए जाने का यह पहला उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा कि इफ्तिखार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के सामने आने के बाद से ही पीपीपी को ऐसा कुछ असामान्य होने का अंदेशा था। बदर ने कहा और वही हुआ जिसकी हमें आशंका थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में पीपीपी के सत्ता में आने के बाद से ही उसके खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीपीपी कार्यकर्ता हताश हैं लेकिन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। बदर ने कहा कि इस अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण फैसले के खिलाफ पीपीपी देश भर में प्रदर्शन कर सकती है लेकिन वह लोकतंत्र की खातिर संयम बरतेगी। उन्होंने कहा कि हम संस्थानों से टकराव नहीं चाहते। मलिक ने तर्क दिया कि न्यायपालिका ने संविधान का उल्लंघन करने वाले सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को नौ साल दिए लेकिन उसने कभी भी पीपीपी की सरकारों को उनका कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया। नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर पीपीपी के एक अन्य नेता ने कहा कि शरीफ बंधुओं (पीएमएलएन नेता नवाज और शहबाज शरीफ) और भुट्टो परिवार के लिए न्याय के मानक अलग-अलग हैं। न्यायपालिका ने पूर्व में जहां शरीफ सरकारों को बहाल किया वहीं पीपीपी के प्रधानमंत्री को जाना पड़ा। गिलानी के विशेष सहायक चौधरी असलम अली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री को हटाने का मन पहले ही बना चुका था। उन्होंने कहा कि जब कोई न्यायाधीश मामले को लेकर अपने मन में फैसला तय कर लेता है तो कोई कानूनी जिरह मायने नहीं रखती।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:53 AM
श्रीलंकाई मंत्री की टिप्पणी पर करूणानिधि को आपत्ति
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, श्रीलंका सरकार के समक्ष मामला उठाने की मांग

चेन्नई। श्रीलंका के एक मंत्री द्वारा तमिलों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम. करूणानिधि ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से श्रीलंका सरकार के समक्ष यह मामला उठाने की मांग की। करूणानिधि ने कहा कि दुनिया भर के तमिल इसे लेकर चिंतित हैं। प्रधानमंत्री को भेजे गए एक फैक्स संदेश में करूणानिधि ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी मिली है कि श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री चंपिका राणावाका ने एक मुल्लीवाईकल (जहां लिट्टे के खिलाफ युद्ध में बड़ी संख्या में तमिल नागरिक कथित तौर पर मारे गए थे) काफी है और किसी को भी ऐसे और सैकड़ों परिणाम की कोशिश नहीं करनी चाहिए। करूणानिधि ने कहा कि यह टिप्पणी बुहत उत्तेजक है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। करूणानिधि ने लिखा कि मैं इसलिए आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को श्रीलंकाई सरकार के सामने उठाए और श्रीलंकाई सरकार को संयम बरतने और मानवतावाद अपनाने की सलाह दें। संयुक्त राष्ट्र को भी श्रीलंकाई सरकार के इस कठोर रवैए के बारे में अवगत कराया जा सकता है। तमिल राष्ट्रीय गठबंधन के सांसद आर. संबंतन ने तमिल अधिकारों को लेकर कहा था कि अगर तमिलों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया तो ‘बाहरी आत्मनिर्णय’ के लिए लड़ाई छिड़ सकती है। इसके बाद श्रीलंकाई मंत्री ने कथित तौर पर ये टिप्पणी की।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:54 AM
1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों में 442 दोषी

नई दिल्ली। 28 साल पहले इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगों के मामलों में राजधानी की कई अदालतों ने लगभग 45 लोगों को दोषी ठहराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग अदालतों ने 442 लोगों को अभियुक्त ठहराया है, जबकि एक मामला अदालत में लंबित है। इन 442 दोषियों में से 49 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और तीन को दस साल से ज्यादा के कैद की सजा मिली है। साथ ही छह पुलिस अधिकारियों को 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान कामकाज से संबधित खामियों के लिए दंडित किया गया है। 31 अक्टूबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली और देश के कई दूसरों हिस्सों में भयानक सिख विरोधी दंगे हुए थे। सरकार ने अप्रैल 1985 में दंगों की जांच और इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो, इसके लिए उपायों की अनुशंसा करने के लिए न्यायाधीश रंगनाथ मिश्रा आयोग का गठन किया था। बाद में दिल्ली सरकार ने भी दंगों की जांच के लिए कपूर-मित्तल समिति, जैन-अग्रवाल समिति और आर के अहूजा समिति का गठन किया था। सीबीआई को कुछ नेताओं के खिलाफ मामलों में जांच का कार्यभार सौंपा गया था।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:55 AM
बेंगलूरु में होगा भारत-जर्मन शहरी मेला

बेंगलूरु। बेंगलूरु में भारत-जर्मन शहरी मेले का आयोजन होगा, जिसमें दोनों देशों के प्रौद्योगिकी विकास, विज्ञान और संस्कृति की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले का उद्घाटन शुक्रवार को जर्मनी के विदेश मंत्री गिडो वेस्टरवेले करेंगे। यह मेला भारत-जर्मनी कूटनीतिक गठबंधन के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित ‘जर्मनी और भारत 2011-12 : असीम संभावनाएं’ कार्यक्रम का हिस्सा है। यह मेला बेंगलूरु महल के पास स्थित मैदान में आयोजित होगा।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:55 AM
ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरे

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को कोयले से लदी एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। धनबाद से रोजा जा रही एक मालगाड़ी जब हरदोई रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी, तभी उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:55 AM
आलाकमान से अनुमति मिलने पर बैठक बुलाने को तैयार : गौड़ा

बेंगलूरु। भाजपा के असंतुष्ट नेताओं के दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने आश्वस्त किया है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वह विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए तैयार हैं। असंतुष्टों की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदानंद गौड़ा ने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ऐसी किसी बैठक के लिए पार्टी आलाकमान से अनुमति की जरूरत होती है। मैं इस सम्बंध में पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अभी व्यस्त हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के समर्थक विधायकों ने मंगलवार को बैठक की थी और विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए गौड़ा को तीन दिनों का समय दिया है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:57 AM
हिलेरी बिहार की ‘कराटे गर्ल’ पूनम के जज्बे से प्रभावित

वाशिंगटन। हाल ही में अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान बिहार की एक कराटे चैम्पियन लड़की से अत्यधिक प्रभावित अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक माह में दूसरी बार लोगों को उसके आत्मविश्वास और जज्बे के बारे में बताया। हिलेरी ने मानव तस्करी पर एक रिपोर्ट ‘2012 ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स’ जारी करते वक्त विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मौजूद अतिथियों से कहा कि एक उत्साहित लड़की मेरे पास आई और उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसके कराटे के करतब देखना चाहूंगी। मैंने 'हां' कहा, और जिस आत्मविश्वास के साथ उसने अपना कौशल प्रदर्शन किया, वह लाजवाब था। उसकी आंखों में जो शालीनता थी, वह बहुत ही प्रेरणादायक थी। विदेश मंत्री ने पूनम खातून (16) से हुई एक संक्षिप्त बातचीत के बारे में बताया कि यह एक ऐसी लड़की थी जिसका जन्म चकलाघर में हुआ था। उसकी मां की उम्र अधिक नहीं थी और उसे जबरन देहव्यापार के लिए बेच दिया गया था, लेकिन किसी तरह उसकी मां उसे लेकर वहां से भाग निकली। तब से ही दोनों अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं। आत्मविश्वास से परिपूर्ण पूनम ने छह मई को हिलेरी को बताया था कि वह कराटे चैम्पियन है। हिलेरी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस लड़की का भविष्य क्या होगा, लेकिन इस लड़की की छवि मेरे दिमाग में हमेशा बनी रहेगी। थोड़ी मदद से ही वह अपनी मां से बेहतर जिंदगी जी सकती है। हमें इसी पर ध्यान देना है और ऐसे लोगों के लिए हमें कुछ प्रयास करने की जरूरत भी है। नई दिल्ली से लौटने के बाद पहली बार वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी हिलेरी ने ‘कराटे गर्ल’ पूनम के बारे में बताया था। मानव तस्करी पर रिपोर्ट जारी करने के बाद हिलेरी ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में करीब 2.7 करोड़ लोग आधुनिक दासता के शिकार हैं जिसे तस्करी कहा जाता है। इन पीड़ितों में महिलाएं, पुरूष, लड़के और लड़कियां सभी हैं। इनकी कहानियां अमानवीय सलूक बयां करती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को दूसरे देश में अच्छी नौकरी दिलाने का या उनके परिवार के लिए अच्छे अवसर दिलाने का झांसा दिया जाता है। कुछ लोगों का शोषण वहीं होता है जहां वह पलते बढ़ते हैं या जहां वह रह रहे हैं। इसे समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अमेरिका अकेला नहीं है बल्कि कई सरकारें उसके साथ हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:58 AM
रियो सम्मेलन में फिर होगी पर्यावरण सम्बंधी चुनौती से निपटने की कोशिश

रियो डी जेनेरियो। वैश्विक घटनाक्रम पर बुधवार को यहां शुरू हो रहे एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में आर्थिक संकट के बीच पर्यावरण सम्बंधी चुनौती से निपटने के उपायों पर एक बार फिर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत करीब 20 देशों तथा सरकारों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। वैश्विक नेताओं से एक ओर जहां पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दे के हल करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने का आव्हान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सिंह एक साझा सिद्धांत लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों पर जोर देंगे। ब्राजील के इस शहर में बीस साल पूर्व पहला पृथ्वी सम्मेलन हुआ था और अब बीस साल बाद यह सम्मेलन हो रहा है। सम्मेलन को औपचारिक रूप से ‘यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेन्स आॅन सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ (सतत विकास पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक) कहा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कर रही हैं। भारत यह सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करेगा कि रियो सम्मेलन के सिद्धांतों का एक बार फिर अनुमोदन हो, हर तरह के सतत विकास की गुणवत्ता आधार पर समीक्षा हो और साझी लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारी हो ताकि विकासशील देशों में वह विकास हो सके जिसके वह हकदार हैं। समझा जाता है कि भारत यूरोपीय संघ द्वारा पेश ‘ग्रीन इकॉनोमी’ मानकों का विरोध भी करेगा। प्रस्तावित ‘सतत विकास लक्ष्य’ में आर्थिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक उद्देश्यों को रखा गया है तथा प्रस्तावकों को लगता है कि इससे वैश्विक विकास को निर्देशित करने में मदद मिल सकती है। भारतीय अधिकारियों को लगता है कि ‘ग्रीन इकॉनोमी’ को लेकर यूरोपीय संघ भले ही महत्वाकांक्षी हो लेकिन इसमें सामाजिक आर्थिक मुद्दों की अवहेलना करते हुए पर्यावरण के विविध पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आशंका जताई गई है कि यूरोपीय संघ के पर्यावरणीय प्रतिबंधों से भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी हो जाएगी। भारत को, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सहायता के बिना सतत विकास लक्ष्यों के बारे में पश्चिम द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी डर है और नई दिल्ली ने इसे विकासशील देशों से अंधी प्रतिस्पर्द्धा करार दिया है। भारत मानता है कि गरीबी उन्मूलन और सामाजिक विकास अति महत्वपूर्ण लक्ष्य होने चाहिए और ग्रीन इकॉनोमी इन्हें हासिल करने का माध्यम बने। संयुक्त राष्ट्र ने सम्मेलन के लिए परिणाम दस्तावेज ‘द फ्यूचर वी वान्ट’ का मसौदा तैयार किया है। समझा जाता है कि इस तीन दिवसीय आयोजन के अंत तक यहां करीब 50 हजार अतिथि पहुंच जाएंगे। यहां पहुंच चुके कई वैश्विक नेता उन मामलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिन पर हाल ही में संपन्न विकासशील एवं विकसित देशों के समूह जी-20 में चर्चा की जा चुकी है। सर्वाधिक असहमति चार क्षेत्रों में है। इनमें जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई, महासागरों की रक्षा, खाद्य सुरक्षा के अलावा यह क्षेत्र भी है कि वर्ष 2015 में जब सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों की अवधि समाप्त हो जाएगी तो क्या इनकी जगह सतत विकास लक्ष्य ले लेंगे। साझी लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारी की अवधारणा बताती है कि विकासशील देश उत्सर्जन पर छूट और अन्य पर्यावरण सम्बंधी चिंताओं को लेकर अपने अधिकारों के बारे में विकसित देशों के मद्देनजर क्या सोचते हैं। उदाहरण के लिए चीन, दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक है लेकिन प्रति व्यक्ति समृद्धि के मामले में वह विकसित देशों से बहुत पीछे है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:58 AM
इक्वाडोर का आभारी हूं : असांजे

लंदन। नाइट्सबर्ग स्थित इक्वाडोर दूतावास में राजनीतिक शरण के लिए नाटकीय अपील करने के बाद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा कि वह अपने आवेदन पर विचार करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश की सरकार के आभारी हैं। असांजे का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इक्वाडोर के दूतावास ने कहा कि मंगलवार दोपहर को उन्होंने दूतावास आकर राजनीतिक शरण मांगी थी और वह इक्वाडोर सरकार के संरक्षण में हैं। दूतावास ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सल डिक्लेरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स का हस्ताक्षरकर्ता होने के नाते शरण सम्बंधी सभी आवेदनों की समीक्षा करना हमारा दायित्व है इसीलिए हमने उनके आवेदन को तत्काल क्विटो स्थित सम्बंधित विभाग भेज दिया। इक्वाडोर की राजधानी क्विटो की खबरों में कहा गया है कि असांजे ने देश के राष्ट्रपति राफेल कोरिया को लिखे आवेदन में आरोप लगाया है कि उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है। पिछले सप्ताह असांजे यौन अपराध के आरोप में स्वीडन प्रत्यर्पण रोकने की अपनी अंतिम कोशिश हार गए क्योंकि ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने उनका प्रत्यर्पण मामला फिर से खोलने का आग्रह खारिज कर दिया था। बहरहाल, अदालत ने व्यवस्था दी है कि असांजे को 28 जून तक प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 12:59 AM
असांजे को आस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास से सहयोग मिलता रहेगा : गिलार्ड

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि वह विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को वाणिज्य दूतावास से सहयोग जारी रखेगा लेकिन इक्वाडोर में शरण मांगने का फैसला उनका (असांजे का) अपना है। मैक्सिको से समाचार एजेंसी एपीपी ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि असांजे का फैसला और उनकी पसंद उनके अपने मामले हैं। गिलार्ड ने कहा कि हमारे वाणिज्य दूतावास कार्यालय के अधिकारी उनसे और लंदन में इक्वाडोर से संपर्क बनाए हुए हैं लेकिन इस बारे में उनके फैसलों का सम्बंध खुद उनसे ही है। प्रधानमंत्री ने लासकाबोस में कहा कि असांजे को हर कदम पर वाणिज्य दूतावास से सहायता मिलती रही है। विकसित और विकासशील देशों के समूह जी-20 के सम्मेलन में भाग लेने के लिए गिलार्ड मैक्सिको के लासकाबोस आई थीं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि विदेश मंत्री ने भी कहा है कि किसी भी अन्य आस्ट्रेलियाई की तुलना में उन्हें वाणिज्य दूतावास से अधिक सहायता मिली है। इससे पहले, नाइट्सबर्ग स्थित इक्वाडोर दूतावास में राजनीतिक शरण के लिए नाटकीय अपील करने के बाद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने कहा कि वह अपने आवेदन पर विचार करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश की सरकार के आभारी हैं। असांजे का यह बयान ऐसे समय पर आया जब इक्वाडोर के दूतावास ने कहा कि मंगलवार दोपहर को उन्होंने दूतावास आ कर राजनीतिक शरण मांगी थी और वह इक्वाडोर सरकार के संरक्षण में हैं। दूतावास ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सल डिक्लेरेशन फॉर ह्यूमन राइट्स का हस्ताक्षरकर्ता होने के नाते शरण सम्बंधी सभी आवेदनों की समीक्षा करना हमारा दायित्व है इसीलिए हमने उनके आवेदन को तत्काल सम्बंधित विभाग में भेज दिया। इक्वाडोर की राजधानी क्विटो की खबरों में कहा गया है कि असांजे ने देश के राष्ट्रपति राफेल कोरिया को लिखे आवेदन में आरोप लगाया है कि उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है। पिछले सप्ताह असांजे यौन अपराध के आरोप में स्वीडन प्रत्यर्पण रोकने की अपनी अंतिम कोशिश में विफल रहे क्योंकि ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने उनका प्रत्यर्पण मामला फिर से खोलने का आग्रह खारिज कर दिया था। बहरहाल, अदालत ने व्यवस्था दी है कि 40 वर्षीय इस आस्ट्रेलियाई को 28 जून तक प्रत्यर्पित नहीं किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:00 AM
समस्याओं से अब निपटेगी कांग्रेस की कोर टीम
‘संकटमोचकों’ की दो टीम बनाने की तैयारी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति भवन जाने के बाद की स्थितियों के लिए कांग्रेस ने इस बार किसी एक नेता पर संकट प्रबंधन का जिम्मा डालने के बजाए ऐसे ‘संकटमोचकों’ की कोर टीम बनाने की सोची है। मुखर्जी पार्टी, सरकार और मंत्रालय और अनेक मंत्री समूहों में स्थान खाली करने जा रहे हैं और कांग्रेस इन सभी रिक्त स्थानों को एक नए अवसरों के रूप में इस्तेमाल करने जा रही है। पार्टी में इसे निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है और पार्टी एवं सरकार को नई दिशा देने की तैयारी हो रही है। कांग्रेस के भीतरी सूत्रों के अनुसार किसी एक दिग्गज नेता को संकट की हर घड़ी में आगे करने के बजाए एक प्रबंधक दल का सहारा लिया जाएगा और विभिन्न परिस्थितियों के टीम की अगुवाई का जिम्मा भी उस विषय के आधार पर तय किया जाएगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वैसे भी पार्टी ने किसी को औपचारिक रूप से संकटमोचक घोषित नहीं किया हुआ था। यह शब्दावली तो मीडिया ने गढ़ ली थी। इसमें कोई शक नहीं है कि हर संकट या समस्या को सुलझाने में मुखर्जी की भूमिका अहम रहती आई है और उनकी अनुपस्थिति में अब पार्टी समस्या प्रबंधन के नए इंतजाम ‘आविष्कारी’ सोच के साथ करना चाहती है। पार्टी नेता ने कहा कि कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर यह नई सोच यह है कि किसी एक व्यक्ति पर अतिरिक्त बोझ न हो और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वह हर संकट के समय अपरिहार्य न बनकर रह जाए। संकटमोचकों की कोर टीम के अनौपचारिक सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, आस्कर फर्नांडीज, जनार्दन द्विवेदी और युवा नेता मनीष तिवारी तक के नाम ऊपर हैं। दूसरी ओर सरकार के संकटमोचकों की अनौपचारिक टीम में ए.के. एंटनी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद को रखे जाने की संभावना है। ये दोनों विशेषज्ञ टीमें आपस में भी निरंतर संपर्क में रहेंगी, ताकि सरकार और पार्टी के बीच की संवाद की खाई न रहे। ये दोनों टीमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव राहुल गांधी की निगरानी में काम करेंगी।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:01 AM
जूस बनाने वाले बर्तन में मूत्र विसर्जन करता पकड़ा गया पार्लर मालिक

पणजी। गोवा के पोंडा शहर में एक आइसक्रीम पार्लर को सरकार ने बंद कर दिया है। पार्लर के एक कर्मचारी ने उसके मालिक को जूस बनाने वाले बर्तन में मूत्र विसर्जन करते हुए अपने मोबाइल फोन के कैमरे पर कैद कर लिया, जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय किया। एक स्थानीय टीवी चैनल पर वीडिया फुटेज के कल प्रसारण के बाद खाद्य एवं दवा प्रशासन विभाग ने पार्लर की जांच की और पाया कि पार्लर में काफी ‘गंदगी’ है। पिछले हफ्ते कर्मचारी ने फुटेज फिल्माया था और अन्य लोगों को भेज दिया। फुटेज की सीडी भी बांटी गई। एफडीए के निदेशक सलीम वेलजी ने कहा कि उन्हें भी सीडी मिली थी। उन्होंने कहा कि सीडी देखने के बाद कोई भी समझ सकता है कि मालिक इसमें संलिप्त था।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:03 AM
जदयू ने दी भाजपा को चेतावनी, सरकार बनानी है या बैठना है विपक्ष में

नई दिल्ली। एनडीए की बैठक से पूर्व राजग में मचा घमासान चरम पर पहुंच गया है। एनडीए अभी राष्टñपति पद का उम्मीदवार तय भी नहीं कर पाया कि प्रधानमंत्री पद के लिए जदयू ने भाजपा को चेतावनी दे दी है। जदयू ने साफ कहा है कि भाजपा को तय करना है कि सरकार बनानी है या विपक्ष में बैठना है। प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार संबंधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार को आगे बढ़ाते हुए जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बुधवार को भाजपा को दो टूक शब्दों में ऐसा फरमान सुना दिया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। हालांकि अभी लोकसभा चुनाव काफी दूर हैं लेकिन चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर भाजपा और जदयू में अभी से घमासान मचा हुआ है। जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह भाजपा को तय करना है कि उसे सरकार बनानी है या विपक्ष में बैठना है, क्योंकि देश कट्टर चेहरों के पक्ष में नहीं है। तिवारी ने कहा कि भाजपा ने 1996 में ही यह समझ लिया था कि वह अपने कट्टर हिन्दुत्व एजेंडे के आधार पर सरकार नहीं बना सकती है और इसीलिए राम मंदिर, समान आचार संहिता और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे तीन विवादास्पद मुद्दों को अलग रखने पर सहमति बनाने के बाद राजग का गठन किया गया। इस बदले हुए रुख को संघ का भी समर्थन मिला था। इसके बावजूद भाजपा फिर से अपने पुराने एजेंडे को दोहराना चाह रही है। तिवारी का कहना है कि अगर भाजपा पुराने एजेंडे पर चली तो सरकार बनाना तो दूर, राजग ही खत्म हो जाएगा। तिवारी ने कहा कि चुनाव के बाद के सर्वेक्षणों में यह उल्लेख किया गया था कि अगर गुजरात में हुए दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी सरकार को बर्खास्त कर दिया होता तो 2004 के आम चुनाव में राजग पराजित नहीं होता। जदयू नेता ने कहा कि वाजपयी ने मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था और चाहते थे कि सरकार जाए लेकिन इस प्रयास को लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं ने पूरा नहीं होने दिया। तिवारी ने कहा कि गुजरात दंगों के बाद ऐसे लोग पार्टी से विमुख हो गए जिन्होंने वाजपेयी के उदार चेहरे के चलते भाजपा को वोट दिया था। तिवारी ने भाजपा को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सत्ता में आने के लिए राजग जैसे बड़े समूह की आवश्यकता होती है, किसी कट्टर चेहरे के बदौलत इसे हासिल नहीं किया जा सकता है लेकिन भाजपा के कुछ नेता ऐसा नहीं चाहते हैं जबकि भाजपा में इस बात को लेकर एकराय नहीं है कि मोदी को प्रधानमंत्री का दावेदार बनाया जाए। तिवारी ने कहा कि संघ के एजेंडे से देश नहीं चलता है। संघ के एजेंडे को देश ने कभी स्वीकार भी नहीं किया है। तिवारी ने संघ प्रमुख के कथित बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि जदयू का संघ प्रमुख की टिप्पणियों से कोई लेना देना नहीं है। जदयू का गठबंधन भाजपा के साथ है, संघ के साथ नहीं। तिवारी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारत में धर्मनिरपेक्ष ताकतों का शासन रहा है, देश ने तरक्की की है और जब फासिस्ट ताकतों ने सत्ता हथियाई, इसे नुकसान हुआ। जदयू के बयान के बाद भाजपा में खलबली मची हुई है। भाजपा का कहना है कि धर्मनिरपेक्षता के लिए किसी के फतवे को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जदयू और भाजपा का यह बयान ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर राजग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। जदयू राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार उतारने के पक्ष में नहीं है जबकि भाजपा उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:05 AM
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति ने रुख बदला
तृणमूल के साथ सौहार्दपूर्वक काम करने की इच्छा जताई

कोलकाता। राष्ट्रपति चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के साथ सद्भाव बनाए रखने के कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के कदम के अनुरूप पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति ने कहा कि वह इस सहयोगी दल के साथ सौहार्दपूर्वक काम करना चाहती है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस समिति ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी। केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी के करीबी माने जाने वाले पश्चिम बंगाल कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि हमने वाम मोर्चा के साथ लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की तथा सरकार का गठन किया। तृणमूल भी केंद्र में संप्रग सरकार की साझेदार है। हम पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्वक, और संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस विधायक दल पिछले हफ्ते स्वीकार किए गए अपने उस प्रस्ताव पर अब भी अडिग है, जिसके तहत यह कहा गया था कि ममता बनर्जी की सरकार में काम करने में असहजता महसूस हो रही है, इस पर सोहराब ने कहा कि हमें असहजता जैसे शब्द पर जोर नहीं देना चाहिए। राज्य सरकार से बाहर होने के लिए केंद्रीय कमान से इजाजत मांगने सम्बंधी प्रदेश कांग्रेस समिति की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने ऐसा पहले कहा था, लेकिन अब हालात बहुत बदल गए हैं। लोकतंत्र में विभिन्न विचार हो सकते हैं। हम अच्छी तरह से काम करना चाहते हैं। इसी वक्त हम तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने की अपील भी कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:06 AM
शिवसेना से सम्बंध नहीं टूटेंगे :भाजपा

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार ने कहा है कि भले ही बाल ठाकरे नीत शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रणव मुखर्जी के नाम पर समर्थन जताया है, लेकिन पार्टी के साथ 25 साल पुराना गठजोड़ टूटेगा नहीं। उन्होंने कहा कि हम राज्य में 2014 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। शिवसेना एक स्वतंत्र पार्टी है और यह उनका फैसला है। उन्होंने प्रणव मुखर्जी को समर्थन दिया है, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उनसे सम्बंध तोड़ लें। हालांकि शिवसेना द्वारा मुखर्जी को समर्थन दिए जाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस फैसले से कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ेगा। मुंगंतिवार ने कहा कि हम ऐसा कोई फैसला नहीं कर सकते जो कांग्रेस-राकांपा को मजबूत करे और जिसके चलते हमारे वोट विभाजित हो जाएं। उन्होंने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को बचाने का आरोप केंद्र की संप्रग सरकार पर लगाते हुए कहा कि यदि प्रणव मुखर्जी ने शिवसेना को यह भरोसा दिलाया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह अफजल गुरू को फांसी पर लटका देंगे तो ठीक है। अन्यथा उनके राष्ट्रपति बनने से राजग को और देश की जनता को कितना फायदा होगा, यह बड़ा सवाल है। भाजपा नेता ने कहा कि शिवसेना के कांग्रेस से बढ़ते तालमेल से भाजपा असुरक्षित महसूस नहीं कर रही। राजग आने वाले दिनों में और मजबूत होकर उभरेगा। हाल ही में शिवसेना ने ठाणे और भिवंडी नगर निगमों में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, जिससे भाजपा में नेताओं की भौहें तन गई थी।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:06 AM
येदियुरप्पा ने भी किया प्रणव का समर्थन

बेंगलूरु। भाजपा के पूर्व नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ‘उपयुक्त व्यक्ति’ हैं, लेकिन इस मुद्दे पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही उचित निर्णय करेगा। उन्होंने यहां कहा कि भाजपा नेता होते हुए मैं प्रणव मुखर्जी का कैसे समर्थन कर सकता हूं? वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं, लेकिन मेरी सीमाएं हैं। इसपर आलाकमान उपयुक्त निर्णय करेगा। अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं उनका समर्थन कर सकता हूं, लेकिन पार्टी के नेता के रूप में कैसे समर्थन कर सकता हूं। येदियुरप्पा ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या समर्थन के लिए मुखर्जी ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने कहा कि मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:07 AM
चीन में तटों के करीब पहुंचा तूफान तालिम, चेतावनी जारी

बीजिंग। चीन के दक्षिणी प्रातों में समुद्र तट के पास आते तेज तूफान तालिम को लेकर चीन के मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र (एनएमसी) के अनुसार इस साल आए पांचवें तेज तूफान तालिम के 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व में पहुंचने की संभावना है। अब फुजियान प्रांत में तूफान का प्रकोप होने की संभावना है। केंद्र ने कहा कि इस तूफान के चलते ग्वांगडांग, फुजियान, झेजियांग और हैनान प्रांतों के साथ ही ग्वांक्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में जोरदार हवाएं चलने और प्रचंड बारिश होने की संभावना है। केंद्र के अनुसार झेजियांग के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों, फुजियान के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और ताइवान के पश्चिमी भागों में 50 मिलीमीटर से 130 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। एनएमसी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तूफान पर निगरानी रखी जाए और संभावित परिणामों के लिए कमर कस ली जाए। सरकार समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन के नेशनल कमीशन फॉर डिसास्टर रिडक्शन और नागरिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार दोपहर बाद एक राष्ट्रीय आपदा चेतावनी जारी कर स्थानीय सरकारों को तैयारी करने की सलाह दी थी।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:07 AM
गुरुवार को बैठक करेंगे वामपंथी नेता

नई दिल्ली। वामपंथी पार्टियों के शीर्ष नेता गुरुवार को यहां बैठक कर राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने के मुद्दे पर निर्णय करेंगे। सूत्रों के मुताबिक माकपा के प्रकाश करात, सीताराम येचुरी और एस. रामचंद्रन पिल्लई, भाकपा के ए. बी. बर्द्धन, सुधाकर रेड्डी और डी. राजा, फारवर्ड ब्लाक के देवव्रत विश्वास व जी. देवराजन और आरएसपी टी. जे. चंद्रचूड़न बैठक में हिस्सा लेंगे। 10.98 वोट मूल्य वाले इलेक्टोरल कॉलेज में वामपंथी पार्टियों के करीब 51 हजार वोट हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:08 AM
शिवसेना के 46वें स्थापना दिवस पर उद्धव ने राजग पर निशाना साधा

मुंबई। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा के बाद शिवसेना ने कहा कि राजग के घटक दलों में एकजुटता की कमी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम यहां पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर कहा कि देश में कांग्रेस के खिलाफ हवा है, लेकिन राजग भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। समझ में नहीं आता कि घटक दलों में एकजुटता क्यों नहीं है। शिवसेना ने एक बार पुन: गठबंधन से बाहर जाकर कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा की है। ठीक इसी तरह 2007 में पार्टी ने प्रतिभा पाटील को राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना समर्थन दिया था। उद्धव ने अपने समर्थन को उचित ठहराते हुए कहा कि एनडीए अपने उम्मीदवार का फैसली ही नहीं कर सकी। मुखर्जी एक अच्छे व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें शिवसेना ने समर्थन दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:09 AM
संघ और भाजपा ने नीतीश के बयान को खारिज किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी को जनता दल (यू) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधकर दिया गया बयान नागवार गुजरा है कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। दोनों ने कहा है कि पार्टी को अपने किसी नेता के लिए प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के लातूर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुत्व के विचार को जीवंत बनाए रखने के लिए हिंदू समाज को एकजुट हो जाना चाहिए। देश का प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जो इस विचारधारा को मानता हो। दूसरी ओर भाजपा के नेता बलबीर पुंज ने नीतीश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमें भाजपा या उसके नेता के धर्मनिरपेक्ष होने के बारे में किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मोदी तक सभी नेता भाजपा और राजग के घोषणा पत्र की नीतियों से बंधे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:17 AM
अगली बार भी बनेगी यूपीए की सरकार : आजाद

जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पी.ए. संगमा का राकांपा से इस्तीफा देना उनका व्यक्तिगत मामला है। गुलाम नबी यूपीए-2 सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बुधवार को यहां खासाकोठी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राकांपा पी.ए. संगमा के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के खिलाफ थी, संभवत: इसलिए संगमा ने यह सोचकर पहले ही राकांपा से इस्तीफा दे दिया कि राकांपा उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई कर सकती है। आजाद ने राजग में अगले प्रधानमंत्री को लेकर मचे घमासान के बारे में कहा कि अभी प्रधानमंत्री का मामला ही नहीं है। अगले दो साल तक डॉ. मनमोहन सिंह ही प्रधानमंत्री रहेंगे और इसके बाद फिर हमारी ही सरकार बनेगी। ऐसे में प्रधानमंत्री कैसा और कौन हो, यह मौजूदा मुदद ही नहीं है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आजाद ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनआरएचएम में राजस्थान को 4780 करोड़ रुपए दिए गए हैं, इनमें 1424 करोड़ रुपए इस साल दिए गए हैं। यह राशि 30 जिला अस्पतालों, 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 139 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 1200 उप केंद्रों आदि में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए दी गई हैं। आजाद ने कहा कि पिछले 3 साल में देश में 66 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं और एमबीबीएस की 8670 सीटें बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा पीजी की सीटों में वृद्धि हुई है। ये सीटें 9102 बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्कूल हालांकि राज्य सरकारें खोलती हैं लेकिन कई पिछड़े राज्यों में केंद्र ने भी इसमें पहल की है। इसके तहत राजस्थान के नागौर, झुंझुनूं, अलवर, चित्तौड़गढ़, बारां व प्रतापगढ़ में नर्सिंग स्कूल खोले गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायण सामी भी आजाद के साथ थे।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:18 AM
चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें कांग्रेस कार्यकर्ता
आजाद ने प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात में कहा

जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा एआईसीसी के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए प्रदेश के कांग्रेसजन अभी से कमर कस लें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कार्यकर्ताओं का अहम दायित्व है और कांग्रेसजनों को गांव-ढाणी तक यह जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में रुचि रखने और समय देने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व चिन्हित करे तथा आगामी एक वर्ष जनता के बीच जाकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित व प्रेरित किया जाए। आजाद ने बुधवार शाम यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान के कक्ष में प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही। उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायण सामी भी थे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर आजाद व सामी का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ.चंद्रभान ने दोनों केन्द्रीय मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रकाशित फोल्डरों की प्रतियां भेंट की। आजाद ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से ही चुनाव जीते जाते हैं। उन्होंने प्रदेश में ब्लॉक कांग्रेस स्तर तक संगठनात्मक ढांचा खड़े होने पर खुशी जताई।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:18 AM
एनडीए में किसी तरह की फूट नहीं : सीतारमण

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए में दरार की चर्चाओं से इन्कार करते हुए कहा कि उम्मीदवार के संबंध में एक-दो दिन में बैठक कर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने अन्य मसलों पर भी एनडीए में किसी तरह की फूट की आशंकाओं को भी नकार दिया। बुधवार को जयपुर दौरे पर आई सीतारमण ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय करों के कारण पेट्रोल महंगा है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:21 AM
भारत सबसे अधिक अरबपतियों वाले 12 देशों की सूची से बाहर

नई दिल्ली। इक्विटी बाजार पूंजीकरण में 2011 के दौरान आई भारी गिरावट के मद्देनजर भारत सबसे अधिक अमीरों वाले 12 देशों की सूची से बाहर हो गया है और इन अरबपतियों की निवेश योग्य संपत्ति पर असर हुआ है। कैपजेमिनी और आरबीसी वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा तैयार सूची में अमेरिका जापान और जर्मनी शीर्ष पर हैं। इनके बाद चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, ब्राजील का स्थान है। 12वें स्थान पर भारत की जगह दक्षिण कोरिया ने ली है। भारत इस सूची में पहली बार 2010 में नजर आया था। वैश्विक संपत्ति रिपोर्ट में कहा गया कि शेयर बाजार में 2011 के दौरान भारी गिरावट के कारण भारत के अरबपतियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी हुई है और इन अमीरों द्वारा निवेश किए जाने योग्य राशि पर भी असर हुआ है। भारतीय शेयर बाजार पूंजीकरण में 2011 के दौरान 33.4 फीसदी की गिरावट हुई जबकि 2010 में 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसी तरह देश के अरबपतियों की तादाद में 18 फीसदी की कमी आई। इस रिपोर्ट में कहा गया कि राजकोषीय घाटा बढ़ने के कारण भारत इस स्थान से चूक गया। कैपजेमिनी और आरबीसी वेल्थ मैनेजेमेंट रिपोर्ट में कहा गया कि 2011 के दौरान भारत में इक्विटी बाजार पूंजीकरण और इसकी मुद्रा में भारी गिरावट आई और राजनैतिक प्रक्रिया में भरोसे की कमी व घरेलू सुधार की धीमी रफ्तार ने निवेशकों को निराश किया है ।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:22 AM
अब गिरफ्तार भी हो सकते हैं जूलियन असांजे

लंदन। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि इक्वाडोर दूतावास में राजनीतिक शरण लेने वाले असांजे को जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया जा सकता है। महानगर पुलिस ने बताया कि जमानत के तहत शर्त थी कि वह रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक जमानत में बताए गए पते पर ही रहेंगे। इक्वाडोर दूतावास से राजनीतिक शरण मांगने के बाद असांजे ने मंगलवार को इस शर्त का उल्लंघन कर दिया। पुलिस के बयान में कहा गया है कि उन्हें पता है असांजे कि इक्वाडोर दूतावास में है। साथ ही विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि इक्वाडोर के अधिकारियों ने बताया है कि असांजे ने लंदन स्थित दूतावास से राजनतिक शरण की मांग की है और इक्वाडोर सरकार इस पर विचार कर रही है। बयान में कहा गया है कि असांजे इस समय इक्वाडोर दूतावास में हैं और पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। हम इक्वाडोर के अधिकारियों से बात कर इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे। असांजे सशर्त जमानत पर बाहर थे और उन्हें प्रत्यर्पण कर स्वीडन वापस ले जाया जाना है जहां उन पर यौन शोषण का मुकदमा चलना है। ब्रिटिश पुलिस ने असांजे को सात दिसंबर 2010 को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बयान में बताया है कि असांजे स्वीडन में यौन शोषण के मामलों में दोषी हैं। कई शर्ता पर असांजे को हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी पर मंगलवार को पुलिस को पता लगा कि असांजे ने जमानत की शर्तों में से एक का उल्लंघन किया जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया जाना है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:28 AM
धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार संबंधी बयान को लेकर बिहार राजग में घमासान जारी

पटना ! लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए धर्म निरपेक्ष छवि के उम्मीदवार संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद राजग में छिड़ा घमासान आज भी बिहार में जारी रहा। इस सारे प्रकरण के बाद भाजपा के प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक पटना में शाम साढे पांच बजे शुरू हुई जिसमें नीतीश कुमार के बयान के मद्देनजर उत्पन्न परिस्थिति पर चर्चा की गयी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पोलो रोड स्थित आवास पर हुई मैराथन बैठक में धर्म निरपेक्ष उम्मीदवार संबंधी नीतीश कुमार के बयान के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा की गयी। हालांकि भाजपा के विधान पार्षद मंगल पांडेय ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यहां सदस्यता अभियान को लेकर नेता जुटे थे और उसी पर चर्चा की गयी। उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। नीतीश के साक्षात्कार के कारण बिहार में दोनों घटकों भाजपा और जदयू के बीच बयानबाजी और जवाबी हमलों के शब्दबाण आज भी चले , जिसमें सरकार के दो मंत्री ग्रामीण कार्य के भीम सिंह और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गिरिराज सिंह ने खुलकर विवाद को हवा दी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर संकेत करके दिये गये नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा की ओर से पलटवार का जिम्मा पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने उठा रखा है। सिंह ने कल नीतीश पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्हें छद्म धर्म निरपेक्षतावादी कहा था और नरेंद्र मोदी को 200 फीसदी धर्मनिरपेक्ष करार दिया था।
गिरिराज ने अपने कड़े तेवर जारी रखते हुए फिर नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनकी बातों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि असहज महसूस करते हैं तो वह उन्हें राजग सरकार से हटा दें। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का बहिष्कार करने के बाद वह बुधवार शाम को भाजपा की बैठक में भी नहीं शामिल हुए। सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में बिना मतलब लोकसभा चुनाव 2014 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का मुद्दा समझ से परे है। भाजपा नेता ने कहा , ‘अप्रासंगिक बात की जा रही है। हसुआ के बियाह में खुरपी के गीत गाये जा रहे हैं।’ ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘जदयू द्वारा साथ देने के कारण ही भाजपा की पूछ बढी है। भाजपा पहले सांप्रदायिक पार्टी के नाम पर अछूत बनी हुई थी और कोई पार्टी उसे पूछती नहीं थी। सांप्रदायिक एजेंडा छोड़ने के कारण ही अन्य दल भगवा पार्टी के साथ आये हैं।’ जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, ‘भाजपा यदि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो जदयू राजग गठबंधन को ‘टाटा’ और ‘गुडबाय’ कह देगा।’ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर सेकुलर उम्मीदवार की बात विश्वास के साथ ही कही है। यह उनका विचार है।
बहरहाल , साक्षात्कार के बाद राजग के भीतर मचे सियासी घमासान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत से इनकार कर दिया। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा था, ‘एक बार इंटरव्यू के बाद यहां (संवाददाताओं को) दुबारा इंटरव्यू देने की दरकार नहीं है। गोल्डन वर्ड्स आर नाट रिपीटेड।’ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कोई बयान देने से बचते फिर रहे हैं। उन्होंने भी संवाददाताओं से बातचीत करने से इनकार कर दिया। इस सियासी घमासान में विपक्षी दल भी कूद गये हैं। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस बयानबाजी को ‘नूरा कुश्ती’ करार दिया है जिसका सीधा मकसद गुजरात विधानसभा चुनावों में मुस्लिम वोट का ध्रुवीकरण कर नरेंद्र मोदी के पक्ष में हिंदुत्व वोटों को करना है। पासवान ने आरोप लगाया कि इस दिखावे की लड़ाई का दूसरा मकसद बिहार में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था की समस्याओं से लोगों का ध्यान बांटना है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:31 AM
रियो सम्मेलन का हुआ उद्घाटन, दुनिया सतत विकास पर कर रही है बातचीत

रियो द जेनेरियो ! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत विश्व के नेता आर्थिक परेशानियों और मतभेद के बीच साझा पर्यावरण ब्लूप्रिंट तैयार करने के वास्ते ताजा प्रयास करने के लिए आज यहां पहुंचे और सतत विकास पर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन का यहां उद्घाटन हुआ। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने रियो प्लस 20 सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया । सम्मेलन के जरिये संयुक्त राष्ट्र के 191 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों एक मंच पर आये हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा जर्मनी और ब्रिटेन के नेता एंजेला मर्केल और डेविड कैमरन यहां नहीं आए हैं। सम्मेलन को औपचारिक रूप से ‘यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेन्स आन सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ (सतत विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन) कहा जा रहा है। ब्राजील के इस शहर में बीस साल पूर्व पहला पृथ्वी सम्मेलन हुआ था और अब बीस साल बाद यह सम्मेलन हो रहा है। वैश्विक नेताओं से एक ओर जहां पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दे के हल करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है वहीं सिंह एक साझा सिद्धांत लेकिन अलग अलग जिम्मेदारियों पर जोर देंगे। इस सम्मेलन में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन वहां के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं। भारत यह सुनिश्चित करने के लिए बातचीत करेगा कि रियो सम्मेलन के सिद्धांतों का एक बार फिर अनुमोदन हो, सभी सतत विकास को समानता और साझा दृष्टिकोण से देखा जाए लेकिन अलग अलग जिम्मेदारी हो ताकि विकासशील देशों में वह विकास हो सके जिसके वह हकदार हैं। आशा की जा रही है कि भारत हरित अर्थव्यवस्था के मानकों के खिलाफ अपनी आवाज मुखर करेगा । इसे यूरोपीय संघ ने पेश किया है। प्रस्तावित ‘सतत विकास लक्ष्य’ में आर्थिक, पर्यावरणीय एवं सामाजिक उद्देश्यों को रखा गया है तथा प्रस्तावकों को लगता है कि इससे वैश्विक विकास को निर्देशित करने में मदद मिल सकती है। भारतीय अधिकारियों को लगता है कि ‘हरित अर्थव्यवस्था’ को लेकर यूरोपीय संघ भले ही महत्वाकांक्षी हो लेकिन इसमें सामाजिक आर्थिक मुद्दों की अवहेलना करते हुए पर्यावरण के विविध पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आशंका जताई गई है कि यूरोपीय संघ के पर्यावरणीय प्रतिबंधों से भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी हो जाएगी। भारत को, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता के बिना सतत विकास लक्ष्यों के बारे में पश्चिम द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर भी डर है और नयी दिल्ली ने इसे विकासशील देशों से अंधी प्रतिस्पर्द्धा करार दिया है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:34 AM
चुनाव आयोग ने खारिज की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए हलफनामा दाखिल करने की मांग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के लिए अपनी सम्पत्ति और आपराधिक रिकार्ड, यदि कोई हो, का खुलासा करने के वास्ते हलफनामा दाखिला करना अनिवार्य बनाने की मांग आज खारिज कर दी। यह मांग एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से की गई थी जो कि शासन में सुधार के लिए कार्य करने के साथ ही चुनावी एवं राजनीतिक सुधारों के जरिये लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ऐसे हलफनामे दाखिल करना अनिवार्य बनाने के वास्ते दो पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों टी. एस. कृष्णमूर्ति और एन. गोपालस्वामी ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. सम्पत को पत्र लिखा था। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करने वाला हलफनामा दाखिल करना अनिवार्य बनाने वाले प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एडीआर की ओर से लिखे गए पत्र के जवाब में कहा, ‘हम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से हलफनामा दाखिल करने के लिए नहीं कह सकते।’ उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करने वाला हलफनामा दाखिल करना अनिवार्य होता है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:38 AM
हम राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार : कांग्रेस

नई दिल्ली।। राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के टिके रहने के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि चुनाव लड़ना लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन इससे प्रणव मुखर्जी को खतरा पैदा नहीं होगा। वह (प्रणव) निश्चित ही राष्ट्रपति बनेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दोनों ने ही सभी पार्टियों से प्रणव मुखर्जी का राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करने की अपील की है ... इसके बावजूद , यदि कोई पार्टी या गठबंधन उम्मीदवार उतारना चाहता है तो वे ऐसा कर सकते हैं क्योंकि यह लोकतंत्र का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रणव मुखर्जी निश्चित तौर पर देश के राष्ट्रपति बनेंगे। उन्हें कोई परेशानी (राष्ट्रपति चुनाव जीतने में) नहीं होगी।’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन के द्वारा ट्विटर पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अल्वी ने कहा, ‘प्रणव के खिलाफ कभी भी किसी ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं। इस पर यकीन करना मुश्किल है।’ गौरतलब है कि ओब्रायन ने ट्विटर पर टिप्पणी की थी कि क्या मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद (कबीर सुमन) से सीधे बात कर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:38 AM
राजेश खन्ना अस्वस्थ

मुंबई। गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना अस्वस्थ हैं और पिछले तीन चार दिन से उन्होंने खाना बंद कर दिया है। राजेश खन्ना के मैनेजर अश्विन ने बताया, ‘वह बीमार हैं और घर पर हैं। पिछले तीन चार दिन से वह कुछ नहीं खा रहे हैं। डिंपलजी लगातार उनके साथ हैं और बेटी रिंकी भी आज उन्हें देखने आईं।’ 69 वर्षीय राजेश खन्ना 1982 में डिंपल कपाड़िया से अलग हो गए थे और उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं। इससे पूर्व अप्रैल में राजेश खन्ना को बेचैनी और कमजोरी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी सिने जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और एक समय उनका फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाता था। अपने प्रशंसकों में ‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने 1960 और 1970 के दशक में ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘अमरप्रेम’, ‘सफर’ और ‘बावर्ची’ जैसी दर्जनो फिल्मों के जरिए फिल्म उद्योग पर राज किया।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:39 AM
फ्रांस ने भारत के साथ रणनीतिक साझीदारी बरकरार रखने का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से। फ्रांस के नए राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों जाक शिराक और निकोलस सरकोजी की तरह भारत के साथ फ्रांस की रणनीतिक साझीदारी बरकरार रखने का वादा किया है। हाल ही में फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सरकोजी को हराकर राष्ट्रपति बने ओलोंद ने लास काबोस में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपनी पहली मुलाकात के दौरान यह इच्छा जताई। आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस परमाणु संबंधों पर चर्चा की और महाराष्ट्र के जैतापुर में दुनिया के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र (1,650 मेगावाट गुणा 6 इकाई) के निर्माण में सहयोग में प्रगति पर बातचीत की। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वार्ता में भी परमाणु संयंत्र के मुद्दे पर बातचीत हुई। कल दो द्विपक्षीय बैठकें हुईं। दोनों नेताओं ने कुडनकुलम में भारत-रूस परमाणु बिजली परियोजना पर चर्चा की। प्रधानमंत्री सिंह ने पुतिन को बताया कि परियोजना की 1,000-1,000 मेगावाट की पहली दो इकाइयां पटरी पर हैं और तीसरी व चौथी इकाइयों के लिए बातचीत जारी है जिसके लिए रूसी पक्ष को आगे ब्यौरे के साथ वापस आना है। ऐसा महसूस किया गया कि भारत और रूस को रक्षा सहयोग जैसे क्षेत्रों में एक दीर्घकालीन व्यवस्था निकालने के लिए काम करना होगा जिससे सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर के दोहराव से बचा जा सके। इससे रक्षा के प्रमुख क्षेत्रों में परियोजनाओं में विलंब न हो, यह भी सुनिश्चित हो सकेगा।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:46 AM
रिम ने उतारा 1.39 लाख रुपये का फोन पोर्श्चे

मुंबई। ब्लैकबेरी निर्माता रिसर्च इन मोशन (रिम) ने आज एक नया फोन बाजार में उतारने के बाद कहा कि इस साल वह भारत में उद्योग के शीर्ष पर होगी। रिम फिलहाल वैश्विक बाजार में समस्याओं का सामना कर रही है। कनाडा की कंपनी रिम विश्व बाजार में सैमसंग और एप्पल से पिछड़ती जा रही है और उसके बाजार हिस्से पर कंपनियां कब्जा जमाती जा रही है। बहरहाल, कंपनी ने ब्लैकबेरी पोर्श्चे को इस साल की शुरुआत में बाजार में उतारा है। अल्ट्रा प्रीमियम ब्लैकबेरी पोर्श्चे पी-9981 का दाम 1.39 लाख रुपये रखा गया है। रिम इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील दत्त ने कहा कि यह फोन ताकत, स्टाइल और महत्वाकांक्षा को पूरी करने वाला है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:47 AM
संगमा ने राकांपा छोड़ी, मुखर्जी से हो सकता है मुकाबला

नई दिल्ली। संप्रग के दिग्गज प्रणव मुखर्जी और पीए संगमा के बीच राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला होने की संभावना दिखाई दे रही है क्योंकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने इन संकेतों के बीच आज राकांपा छोड़ दी कि भाजपा और राजग के उसके कुछ अन्य सहयोगी उनका समर्थन करेंगे। संगमा ने इन चेतावनियों के बीच संसदीय बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले राकांपा से इस्तीफा दे दिया कि यदि वह राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पर जोर देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने कुनबे में मतभेदों के बाद राजग को उस समय राहत मिली जब भाजपा और इसके कुछ अन्य सहयोगी संगमा का समर्थन करते प्रतीत हुए । इस बारे में औपचारिक फैसले के जल्द आने की उम्मीद है।
संगमा का इस्तीफा मंजूर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी. संगमा के पार्टी से इस्तीफे को मंजूर कर लिया। पवार ने कहा कि मैंने संगमा का इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। पार्टी इस संबंध में मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष को सूचित करेगी। संगमा मेघालय विधानसभा के सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 01:48 AM
संगमा को राजग का समर्थन दिलाने में भाजपा और स्वामी हुए सक्रिय

नई दिल्ली। भाजपा सहित उसके कुछ सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से आज इस्तीफा देने वाले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा को समर्थन देने को तैयार नजर आ रहे हैं। भाजपा और उसके नए सहयोगी दल जनता पार्टी के सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज संगमा को संभवत: आश्वासन दिया है कि संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के विरूद्ध वे उन्हें समर्थन देने को तैयार हैं। बताया जाता है कि संगमा से इन दोनों दलों ने कहा कि उन्हें समर्थन देने के बारे में अंतिम निर्णय शीघ्र ही राजग की बैठक में किया जाएगा। राजग के घटक दलों में से शिवसेना ने मुखर्जी को समर्थन करने का पहले ही सार्वजनिक ऐलान कर दिया है। अन्य प्रमुख घटक दल जदयू को भी मुखर्जी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर आपत्ति है। संगमा के पक्ष में समर्थन जुटाने में प्रयासरत स्वामी ने आज सुबह लोकसभा के इस पूर्व अध्यक्ष से भेंट कर चर्चा की और उसके बाद संगमा ने अपनी पार्टी राकांपा से इस्तीफा दे दिया। राकांपा से संगमा के इस्तीफे के बाद उपजे नए घटनाक्रम के बीच शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज और जसवंत सिंह ने राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी से उनके निवास पर जाकर चर्चा की। इस बैठक में स्वामी के साथ आडवाणी के नजदीकी सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी भी मौजूद थे। बताया जाता है कि भाजपा और जनता पार्टी संगमा का समर्थन किए जाने के पक्ष मे हैं और इस संबंध में अपने अन्य सहयोगी दलों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक के तुरंत बाद कुलकर्णी संगमा के पास आडवाणी का यह संदेश लेकर गए कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के अपने रूख से पीछे नहीं हटें। भाजपा संगमा के पक्ष में जदयू को मनाने का प्रयास कर रही है और कहा जा रहा है कि राजग का एक अन्य सहयोगी शिरोमणि अकाली दल भी संभवत: संगमा का समर्थन कर दे। सूत्रों ने बताया कि संगमा को समर्थन देने के बारे में राजग की ओर से कल कोई घोषणा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:00 AM
पिता के लिए प्रचार करने पर अगाथा संगमा के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई :राकांपा

नई दिल्ली। राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर अगाथा संगमा अपने पिता पी ए संगमा के लिए प्रचार करती हैं तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद से मंत्री का पद गंवाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि संगमा राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का उम्मीदवार बनने को तैयार हैं। संगमा के पार्टी से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अगर वह प्रचार करती हैं तो हमारे पास उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।’ संगमा का इस्तीफा राकांपा संसदीय बोर्ड की बैठक के एक दिन पहले आया है। राकांपा नेता का यह बयान कांग्रेस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने युवा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई का फैसला राकांपा पर ही छोड़ दिया था। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘कांग्रेस राकांपा को यह सलाह नहीं देने जा रही है कि अगाथा के बारे में क्या करना है।’ इस बीच, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पी. ए. संगमा का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया और मेघालय विधानसभा अध्यक्ष को घटनाक्रम के बारे में सूचित करने के लिए कदम उठाया। संगमा मेघालय विधानसभा के सदस्य हैं। यह दूसरा मौका है जब संगमा ने राकांपा से नाता तोड़ा है। उन्होंने इससे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए राकांपा को छोड़ा था। वह साल 2007 में दोबारा राकांपा में लौटे थे। अगाथा तूरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। उस सीट से उनके पिता कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राकांपा महासचिव डी. पी. त्रिपाठी ने राकांपा नेतृत्व को संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने के पार्टी के फैसले का पालन करने का आश्वासन देने के बाद संगमा के पार्टी से इस्तीफे पर खेद प्रकट किया।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:00 AM
तृणमूल के असंतुष्ट सांसद ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव का समर्थन किया

कोलकाता/नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के विरोध के बावजूद संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद कबीर सुमन से बात की, जिन्होंने बाद में कहा कि वह प्रणव को वोट देंगे। सुमन ने बाद में कहा कि वित्त मंत्री ने उनका हाल चाल जानने के लिए फोन किया था उनका वोट हासिल करने के लिए नहीं। सुमन ने कहा, ‘प्रणव मुखर्जी के कद का आदमी मेरा समर्थन हासिल करने के लिए मुझे फोन करेगा? उन्होंने मुझसे मेरे वोट के लिए नहीं कहा, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह राष्ट्रपति बनें। वह दूरदृष्टा हैं। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। वह सबसे सही उम्मीदवार हैं। मैं उन्हें वोट दूंगा।’ तृणमूल कांग्रेस के इस आरोप पर कि मुखर्जी ने उन्हें फोन करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया, सुमन ने कहा, ‘वह भद्र पुरूष हैं। उन्हें गलत समझा गया।’ इस बारे में टिप्पणी करने के लिए कहने पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करते।’ हालांकि तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की और प्रणव पर पार्टी को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। कांग्रेस ने इस आरोप का खंडन किया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दावा किया कि मुखर्जी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह अनैतिक है। मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को फोन करना चाहिए था।’ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रणव मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद को सीधे फोन करके समर्थन मांगा। राजनीतिक रूप से ऐसा करना उचित था? अथवा वह तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं? करो, कोशिश करो। तोड़ नहीं पाओगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह अनैतिक है। मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को फोन करना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘हमें घटिया बातों और दिल्ली की राजनीतिक संस्कृति की बुराइयों से दूर रखिए।’ शहरी विकास मंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के करीबी सहयोगी फरहाद हकीम ने कहा, ‘एक सांसद अथवा विधायक को इस तरह व्यक्तिगत रूप से फोन करना दुर्भाग्यपूर्ण और अनैतिक है।’ तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य सांसद और केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुलतान अहमद ने भी इस घटनाक्रम पर नाखुशी जताते हुए कहा कि मुखर्जी को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से बात करने की बजाय इसकी मुखिया ममता बनर्जी से बात करनी चाहिए थी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने कहा, ‘हम उनकी पार्टी क्यों तोड़ेंगे? वह हमारे सहयोगी हैं ... हमने कभी ऐसा नहीं किया।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:03 AM
समर्थन के लिए प्रणव ने माकपा से साधा संपर्क

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव पर रणनीति तय करने के लिए वामपंथी पार्टियों की कल होने वाली बैठक से पहले संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने माकपा महासचिव प्रकाश करात से बात कर समर्थन मांगा लेकिन उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है। मुखर्जी ने गैर-संप्रग दलों से समर्थन पाने की अपनी कवायद के तहत कल करात से फोन पर बात की थी। सूत्रों ने कहा कि करात ने उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया और कहा कि माकपा पोलित ब्यूरो की कल बैठक होगी, जिसके बाद वाम दलों की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कल होने वाली वाम दलों की बैठक में करात के अलावा सीताराम येचुरी और एस. रामचंद्रन पिल्लई (माकपा), ए बी बर्द्धन, सुधाकर रेड्डी और डी. राजा (भाकपा), देवव्रत विश्वास और जी. देवराजन (फारवर्ड ब्लाक) तथा टी. जे. चंद्रचूड़न (आरएसपी) हिस्सा लेंगे । 10.98 लाख वोट मूल्य वाले इलेक्टोरल कॉलेज में वामपंथी पार्टियों के करीब 51 हजार वोट हैं । वामपंथी पार्टियों की बैठक से पहले माकपा पोलित ब्यूरो की बैठक राजधानी में होने जा रही है जहां राष्ट्रपति पद के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा । संप्रग उम्मीदवार को समर्थन के मुद्दे पर वामपंथी पार्टियों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं और उनका कहना है कि वे सत्तारूढ गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करने को बाध्य नहीं हैं। करात ने कहा था, ‘हम बाध्य नहीं हैं....हम कांग्रेस एवं संप्रग गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं कि हम उनके प्रस्तावित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए विवश हों।’ माकपा ने इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन के मुद्दे पर धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी पार्टियों से विचार विमर्श करने का निर्णय किया था। संप्रग के शीर्ष नेता पहले ही करात और बर्द्धन से बात कर मुखर्जी के लिए समर्थन मांग चुके हैं। माकपा की केंद्रीय समिति की हाल ही में हुई बैठक में भी अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक में पोलित ब्यूरो को इस विषय पर अन्य वामपंथी दलों और समान विचार वाले धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ बातचीत के बाद रणनीति तय करने के लिए अधिकृत किया गया था।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:04 AM
पाक के नये प्रधानमंत्री का चुनाव शुक्रवार को, शहाबुद्दीन दौड़ में सबसे आगे

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में नये प्रधानमंत्री के चयन के लिए नेशनल एसेम्बली की शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है। इस बीच इस पद के लिए निवर्तमान कपड़ा मंत्री मख्दूम शहाबुद्दीन का नाम फिलहाल सबसे आगे है। राष्ट्रपति और सत्तारूढ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने आज अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पीएमएल क्यू जैसे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ कई बार बैठक की। इन बैठकों में ऐसे नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया जो गठबंधन में सभी को स्वीकार्य हो। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना के मामले में यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य करार देने के बाद रिक्त हुए स्थान को भरने के लिए संभावित नामों पर पीपीपी संसदीय दल में भी विचार विमर्श किया गया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेता शहाबुद्दीन का नाम दौड़ में सबसे प्रमुखता से उभर कर सामने आया है। पीपीपी के एक नेता ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘यह 95 प्रतिशत निश्चित है कि शहाबुद्दीन प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार होंगे। लेकिन हमारी पार्टी के सह अध्यक्ष (जरदारी) के बारे में कोई नहीं जानता, जो आश्चर्य में डालना पसंद करते हैं।’ खबरों के अनुसार गिलानी ने पीपीपी और उसके सहयोगियों के साथ कल रात हुई बैठक में शहाबुद्दीन की उम्मीदवारी पर आपत्ति जतायी थी। गिलानी और शहाबुद्दीन दोनों दक्षिणी पंजाब से नाता रखते हैं और माना जा रहा है कि गिलानी की आपत्ति के पीछे का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है। जरदारी ने आज संसद का विशेष सत्र शुक्रवार शाम साढे पांच बजे आहूत किया ताकि नये प्रधानमंत्री का चुनाव हो सके। नेशनल असेम्बली सचिवालय ने नये प्रधानमंत्री के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र कल दोपहर दो बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। स्पीकर कल शाम तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच करेंगी और जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया, वे चुनाव लड़ने के लिए योग्य होंगे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव के बाद बहुमत पाने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित प्रधानमंत्री माना जायेगा। शपथ लेने के बाद नया प्रधानमंत्री सदन में विश्वास मत हासिल करेगा। गिलानी के वकील और पीपीपी सदस्य ऐतजाज अहसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘नये प्रधानमंत्री का चयन नेशनल एसेम्बली से किया जायेगा। वह संसद सदस्य होगा। वह एक अच्छा व्यक्ति और पार्टी के प्रति वफादार होगा।’ एक अन्य मजबूत दावेदार पूर्व रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार हैं। 2008 के चुनाव में पीपीपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद उनके प्रधानमंत्री बनने की भी प्रबल संभावनाएं बनी थीं। सूत्रों ने बताया कि पीपीपी की प्रमुख सहयोगी पीएलएल-क्यू का नेतृत्व पंजाब में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मुख्तार का विरोध कर रहा है। पीएमएल क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन को मुख्तार ने पिछले आम चुनाव में गुजरात सिटी से पराजित किया था। सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ गठबंधन के नेताओं ने जरदारी को आश्वासन दिया है कि वह नये प्रधानमंत्री के चुनाव में पूरा सहयोग देंगे। नेताओं ने जरदारी से कहा है कि गिलानी को अयोग्य करार दिए जाने के मामले में शीर्ष अदालत से और संघर्ष मोल नहीं लिया जाना चाहिए। पीपीपी की योजना है कि दक्षिणी पंजाब के सेराइकी क्षेत्र को निकालकर एक अलग प्रांत बनाने की है। यही कारण है कि शहाबुद्दीन एक प्रबल उम्मीदवार के रूप में सामने आये हैं। खबरों में कहा गया है कि मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन ने सरदार महताब अब्बासी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला किया है। बहरहाल, पीएमएल-एन के उम्मीदवार को 342 सदस्यीय नेशनल एसेम्बली में पर्याप्त मत मिलने की क्षीण संभावना है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:06 AM
भारत में करोड़ों लोग सरकार के कारण गरीबी के गर्त में फंसे हैं : मित्तल

न्यूयार्क ! सरकार के नीतिगत अनिर्णय की आलोचना करने वाले एनआर नारायणमूर्ति और अजीम प्रेमजी जैश शीर्ष उद्यमियों की सूची में इस्पात बाजार के बेताज बादशाह लक्ष्मी निवास मित्तल भी शामिल हो गए है। प्रवासी भारतीय अरबपती और आर्सेलर मित्तल के प्रमुख मित्तल ने कहा है कि सरकार औद्योगिकीकरण में मदद न करके करोड़ों लोगों को गरीबी की गर्त से उबरने नहीं दे रहा है। विश्व की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन व सीईओ मित्तल ने कहा, ‘औद्योगिकीकरण हर बड़ी अर्थव्यवस्था के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रगति को इस तरह से जोखिम में डालकर भारत करोड़ों लोगों को गरीबी की खाई से निकलने नहीं दे रहा है।’ यहां कल वर्ल्ड स्टील डायनामिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार को विदेशी निवेशकों के लिए राह आसान करने पर ध्यान देना चाहिए... भारत में भूमि अधिग्रहण व कच्चा माल से जुड़ी चुनौतियां को समझा जा सकता है, लेकिन जो भी हो, सरकार को इन अड़चनों से पार पाने में तेजी दिखानी होगी।’ आर्सेलर मित्तल ओड़िशा और झारखड में अपनी 30 अरब डालर की परियोजना को लागू करने के लिए छह साल से प्रतीक्षारत है। उसे भूमि अधिग्रहण एवं नियामकीय अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:08 AM
प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर तकरार राजग का अंदरूनी मामला : कांग्रेस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद को लेकर राजग में चल रही तकरार को उसका अंदरूनी मामला बताते हुए कांग्रेस ने आज इस बात को खारिज किया कि वह जदयू को अपने साथ लेने में लगी हुई है। उसने कहा कि वह किसी दल या गठबंधन को तोड़ना नहीं चाहती। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, राजग में अंदरूनी क्या उठापटक है या उसका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा यह राजग या जदयू से जुड़ा मामला है। नीतीश कुमार राजग छोड़ेगे या गठबंधन में बने रहेंगे यह उनका मामला है। कांग्रेस का इससे कुछ लेना देना नहीं है। हम किसी दल या गठबंधन को तोड़ना नहीं चाहते और न न ही उनके अंदरूनी मामलों में दखल देना चाहते हैं। अल्वी ने साथ ही कहा कि यह सब बिना मतलब की कवायद है कि किसे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए क्योंकि 2014 के आम चुनाव में संप्रग तीन सत्ता में आयेगी। कांग्रेस प्रवक्ता हालांकि उन सवालों को टाल गये कि लोकसभा चुनावों के बाद क्या मनमोहन सिंह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि चुने गये सांसद यह तय करेंगे कि उनका नेता कौन होगा।

Dark Saint Alaick
21-06-2012, 02:11 AM
आईएमएफ कोटा में सुधार की सुस्त गति को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित

लास काबोस ! आईएमएफ के कोटा सुधारों में बहुत सुस्त प्रगति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कोटा में आर्थिक वजन ‘सहज’ और ‘पारदर्शी’ तरीके से दिखाई पड़े यह बहुत आवश्यक है। जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में दूसरी बार हस्तक्षेप करते हुए सिंह ने अफसोस जाहिर किया कि कोटा सुधार में प्रगति बहुत धीमी है। सिंह ने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि जनवरी, 2013 तक कोटे की समीक्षा, समय पर पूरी की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री के इस बयान से पहले कल भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अतिरिक्त कल्याण में 10 अरब डालर का योगदान करने की घोषणा की थी जिससे यूरोजोन को स्थिर करने में आईएमएफ को 430 अरब डालर के कल्याण कार्यक्रम में मदद मिल सके। सिंह ने कहा, ‘कोटा सुधार में प्रगति संसाधन जुटाने की गति से भी धीमी है। मैं मानता हूं कि इसके व्यवहारिक कारण हैं कि 2010 में कोटा सुधार पर जो सहमति बनी वह 2012 के अंत तक पूरी क्यों नहीं हो पाएगी, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी लाई जानी आवश्यक है।’ एक बार कोटा में सुधार होने पर आईएमएफ में भारत की हिस्सेदारी मौजूदा 2.44 प्रतिशत से बढकर 2.75 प्रतिशत पहुंच जाएगी, जिससे भारत इस बहुपक्षीय एजेंसी में आठवां सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। अभी भारत आईएमएफ में 11वां सबसे बड़ा शेयरधारक है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका जैसे देशों द्वारा प्रस्ताव को अभी तक मंजूरी नहीं दिए जाने से कोटा सुधार को लागू करने में विलंब हो रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बैंकिंग नियमन में अपनाए गए अहम नियमों से विकासशील देशों को उधारी देने में भेदभाव नहीं हुआ। वित्तीय नियामक सुधार में हुई प्रगति का स्वागत करते हुए सिंह ने कहा कि हालांकि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। सिंह ने कहा कि फार्मूले में क्रय शक्ति समानता (पीपीपी) आधार पर जीडीपी की महत्वपूर्ण भूमिका की पहचान करके ही कोटा सुधार के उद्देश्यों को बेहतर ढंग से हासिल किया जा सकता है। आईएमएफ के हाल के आंकड़ों के मुताबिक, क्रय शक्ति के संबंध में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि पीपीपी के संबंध में भारत की जीडीपी 2011 में 4,460 अरब डालर रही जो जापान के 4,440 अरब डालर से थोड़ी अधिक है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:32 AM
कठोर संदेश के साथ श्रीलंका जाएंगे मेनन

कोलंबो। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अगले हफ्ते जब श्रीलंका जाएंगे तो उम्मीद की जा रही है कि वह अनेक मुद्दों पर भारत के सरोकार कठोर शब्दों में पेश करेंगे। संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार में भारत महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी चिंताओं को कठोरतम शब्दों में पेश करने के लिए एक शीर्ष स्तरीय दूत श्रीलंका भेज रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और शक्तिशाली रक्षा सचिव गोताभाया राजपक्षे से शुक्रवार को मिलने वाले हैं। वह श्रीलंका में भारत के राजदूत रह चुके हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेनन दोनों नेताओं से अलग-अलग आमने-सामने की बैठक करेंगे। वह कई श्रीलंकाई मंत्रियों के भारत विरोधी रु ख, उत्तर एवं पूर्व के असैन्यीकरण और यूएनएचआरसी प्रस्ताव के कार्यान्वयन जैसे मुद्दों पर भारत की चिंताओं को रखेंगे। मेनन की इस यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्राजील में रियो प्लस शिखर सम्मेलन में राजपक्षे से मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:33 AM
गलत साबित हुए जिन्होंने सोचा कि लोकतंत्र खत्म हो सकता है : अशरफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आज अपनी पार्टी के बागियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो सोच रहे थे कि उनके पूर्ववर्ती को हटाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा सकता है, वे गलत साबित हुए हैं। अशरफ ने कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि अगर उन्हें (यूसुफ रजा गिलानी) को हटा दिया जाता है तो लोकतंत्र को खत्म किया जा सकेगा लेकिन आपने लोगों , पाकिस्तान के संसद और लोकतंत्र से जुड़े व्यक्तियों की प्रतिबद्धता देखी है। दक्षिण सिंध प्रांत में गढही खुदाबख्श में भुट्टो परिवार के मकबरे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसलिए अगर यूसुफ रजा गिलानी नहीं हैं तो कामगार वर्ग से पीपीपी का सदस्य राजा परवेज अशरफ है। अशरफ ने कई मंत्रियों और पार्टी सांसदों के साथ मकबरे का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और जुल्फिकार अली भुट्टो की कब्र पर फूल मालाएं चढ़ाई। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म नहीं कर सकती।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:33 AM
गृह मंत्रालय में लगी आग

नई दिल्ली। गृहमंत्री पी चिदंबरम के कार्यालय से सटे नार्थ ब्लॉक के सम्मेलन कक्ष में रविवार दोपहर आग लग गई लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही बड़ा नुकसान पहुंचा है। आग सम्मेलन कक्ष संख्या 102 में लगी और दमकल विभाग को पुलिस नियंत्रण कक्ष ने करीब दो बजकर 20 मिनट पर सूचना दी, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग उस स्थान पर लगी, जो चिदंबरम, गृहराज्य मंत्री मुल्लापल्लै रामचंद्रन और कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी के कार्यालय से सटा हुआ है। गृह सचिव आरके सिंह सहित चिदंबरम, अन्य मंत्री और अधिकारी गृहमंत्रालय में उस वक्त मौजूद नहीं थे, जब आग लगी थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक एके शर्मा ने आग को मामूली बताते हुए कहा कि इस पर दो बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों को शक है कि एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। गृहमंत्रालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी दुष्यंत सिंह ने बताया, गृहमंत्रालय के कार्यालय के पास इमारत की पहली मंजिल में आग लगी लेकिन आग की लपटें उनके कार्यालय तक नहीं पहुंच पाई। मंत्रालय के कार्यालय को न तो कोई नुकसान पहुंचा और न ही किसी फाइल को नुकसान पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:35 AM
कृत्रिम पैरों वाले व्यक्ति ने छुई माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=17276&stc=1&d=1340591699

मांट्रियल। कृत्रिम पैरों वाले कनाडा के एक व्यक्ति ने अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई कर अद्भुत उदाहरण पेश किया है। ऐसा कर इस व्यक्ति ने उन डॉक्टरों का कहा गलत साबित कर दिया जिन्होंने कहा था कि वह कभी भी समाज का सक्रिय सदस्य नहीं बन सकता। 31 वर्षीय स्पेंसर वेस्ट के दोनों पैर बचपन में ‘सेकरल एजेनेसिस’ नाम की वंशानुगत बीमारी की वजह से खराब हो गए थे। उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। लेकिन शारीरिक विकार को वेस्ट ने अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। कनाडा के टोरंटो शहर के रहने वाले वेस्ट ने मंगलवार को समुद्र तल से 6 हजार मीटर की ऊंचाई वाले माउंट किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई की। स्पेंसर ने इसे एक अद्भुत व्यक्तिगत सफलता बताया। वेस्ट ने कहा कि माउंट किलिमंजारो के शिखर को छूना मेरे लिए सबसे बड़ी मानसिक और शारीरिक चुनौती थी। लेकिन ऐसा करके मैंने अपने आप में और दूसरों में विश्वास करने की भावना को प्रबल कर दिया। वेस्ट ने कहा कि शारीरिक रूप से यह बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मैंने ज्यादातर चढ़ाई हाथों के सहारे की, जिससे मेरे कंधों और बांहों पर बहुत दबाव पड़ा। इस चढ़ाई में वेस्ट के साथ उनके दो सबके अच्छे दोस्त डैविड जॉनसन और एलेक्स मीर्स भी थे। इन लोगों का उद्देश्य इस चढ़ाई के माध्यम से केन्या में सैकड़ों लोगों के लिए जल की आपूर्ति करने वाले एक संगठन ‘फ्री द चिल्ड्रन’ के लिए पैसे जुटाना था। समाजसेवा के अलावा वेस्ट ऐसा कर उन डॉक्टरों को गलत साबित करना चाहते थे, जिन्होंने उनके माता-पिता से कहा था कि उनका बेटा कभी भी समाज का सक्रिय सदस्य नहीं हो सकता। तब वेस्ट की उम्र पांच साल थी।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:36 AM
भारत और रूस अगस्त में करेंगे युद्धाभ्यास

नई दिल्ली। भारत की सेना अगस्त में चीन और मंगोलिया से सटे रूस के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त युद्धाभ्यास ‘इंद्रा-2012’ के तहत रूसी सैनिकों के साथ आतंकवाद निरोधक अभ्यास करेगी। भारत और रूस दोनों देशों की सेनाओं और नौसेनाओं के बीच इंद्रा युद्धाभ्यास शृंखला के तहत एकदूसरे के साथ मिलकर सैन्याभ्यास करते रहे हैं। सैन्य अधिकारियों ने यहां बताया कि इस युद्धाभ्यास के चौथे दौरे ‘इंद्रा 2012’ में दोनों देशों के ढाई सौ से अधिक सैनिक हिस्सा लेंगे और यह अभ्यास मंगोलिया चीन सीमा के समीप पूर्वी रूस के एक प्रशिक्षण रेंज में होगा। भारत और रूस ने अब तक तीन दौर का इंद्रा अभ्यास किया है। पहला अभ्यास वर्ष 2005 में राजस्थान में, दूसरा रूस के प्रशकोव में तथा तीसरा वर्ष 2010 में कुमाऊं पर्वतीय क्षेत्र के चौबटिया में हुआ था। दोनों पक्षों को पिछले साल युद्धाभ्यास करना था लेकिन अंतिम क्षण में रूस पीछे हट गया और एक साल का अंतर आ गया।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:37 AM
राजेश खन्ना के स्वास्थ्य में सुधार

मुंबई। एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें अगले कुछ दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। इस 69 वर्षीय अभिनेता को ‘थकान’ और ‘कमजोरी’ के कारण बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खन्ना से अलग हुई उनकी पत्नी डिंपल कपाडिया ने कहा, वह अच्छे हैं...वह आज काफी बेहतर हैं। उन्हें एकदो दिन में छुट्टी मिल सकती है। डिंपल इन दिनों खन्ना की देखभाल कर रही हैं। अटकलें थीं कि खन्ना यकृत में संक्रमण से पीड़ित हैं और कुछ खबरों में कहा गया था कि उनकी किडनी काफी प्रभावित हुई हैं। हालांकि डिंपल ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि यह कलाकार केवल ‘थोड़ा कमजोर’ हो गया है। खन्ना के प्रबंधक अश्विन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अभिनेता ने पिछले तीन चार दिन से भोजन लेना बंद कर दिया है। हालांकि खन्ना बांद्रा के कार्टर रोड स्थित अपने आवास ‘आर्शीवाद’ की बालकनी पर आए थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडियाकमियों के लिए हाथ हिलाया था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दामाद अक्षय कुमार मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:37 AM
‘हमारा बजाज’ को लेकर उत्साहित हैं आयुष्मान

कोलकाता। ‘विक्की डोनर’ में शुक्राणु दाता की सराहनीय भूमिका निभाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि वह निर्देशक सुरजीत सरकार के साथ अगली फिल्म ‘हमारा बजाज’ में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इस अभिनेता ने सरकार की फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ ही बड़े पर्दे पर पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि वह सरकार के साथ सहज महसूस करते हैं। आयुष्मान ने कहा कि वह मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं जिनके साथ मैं विशेष सहजता महसूस करता हूं, उन्होंने जिस तरह से विक्की डोनर में भूमिका तैयार की, मुझे वह पसंद आया। उनके साथ अगली फिल्म ‘हमारा बजाज’ में मैं युवा व्यक्ति की भूमिका अदा करूंगा। असल जिंदगी में भी शुक्राणु दान कर चुके आयुष्मान ने कहा कि ‘विक्की डोनर’ के बाद सामाजिक परिदृश्य बदल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे शुक्राणु दाता के रूप में विक्की की भूमिका के लिए ज्यादा पैसा नहीं मिला था। लेकिन एक बार फिर चीजें बदल रही हैं। इस अभिनेता ने शनिवार शाम डिजायनर जया मिश्रा के फैशन शो में भाग लिया।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:38 AM
बाल ठाकरे की संगमा से मुलाकात नामुमकिन

नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के भाजपा समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा को मुलाकात का समय देने की संभावना नहीं है। संगमा ने 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन हासिल करने के लिए मुलाकात का समय मांगा है। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि हमने प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने के सम्बंध में अपनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है और इसलिए संगमा के साथ इस तरह की बैठक का कोई सवाल नहीं उठता। राज्यसभा सदस्य राउत का बयान ऐसे समय में आया है जब संगमा ने कहा है कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात का समय मांगा है। पार्टी प्रवक्ता राउत ने कहा कि संगमा ने करीब एक महीने पहले मुलाकात का समय मांगा था। राष्ट्रपति चुनाव पर भाजपा से अपना रुख अलग करते हुए राजग के घटक दल शिवसेना ने प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया था। उसके बाद राजग के एक अन्य घटक दल जनता दल यू ने भी मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया था। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने हाल में राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के लिए एपीजे अब्दुल कलाम की सराहना की थी। उसने यह भी उम्मीद जताई थी कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल एक अन्य उम्मीदवार पी ए संगमा की अंतरात्मा जागेगी।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:38 AM
राजग को अपने फैसले पर फिर सोचना चाहिए : मोइली

चिकबल्लारपुर। केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि विपक्षी राजग को राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के खिलाफ पी ए संगमा को मैदान में उतारने के अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। कोरपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री मोइली ने यहां एक समारोह से इतर कहा कि राजग को अपने फैसले पर फिर से सोचना चाहिए और राष्ट्रपति चुनाव में राजनीति का घालमेल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय राजग के लिए विपक्ष के तौर पर अपनी मौजूदगी दिखाने का नहीं है। उन्होंने कहा कि राजग जानता है कि वह जीतेगा नहीं और वह केवल अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए उम्मीदवार खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार खड़ा करने मात्र से उन्हें नहीं लगता कि राजग को एक राजनीतिक गठबंधन के रूप में कोई बढ़त मिलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को देश के बारे में सोचना चाहिए और जल्द ही उसे अहसास होगा कि मुद्दे का राजनीतिकरण करके उसने क्या गलती की है। मोइली ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव एक राष्ट्रीय मुद्दा है न कि पार्टी मुद्दा। और इसीलिए सभी दलों को फिर से सोचना चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:39 AM
पीपीपी ने गिलानी के बेटे को उपचुनाव के लिए टिकट दिया

इस्लामाबाद। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया है। अदालती अवमानना के मामले में उच्चतम न्यायालय में दोषसिद्धि के चलते अयोग्य करार दिए जाने के चार दिन बाद पीपीपी ने शनिवार को कहा कि मुलतान सीट के लिए 19 जुलाई को प्रस्तावित उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र अब्दुल कादिर गिलानी पार्टी के उम्मीदवार होंगे। कादिर फिलहाल पंजाब असेंबली के सदस्य हैं। गिलानी की बेटी फिजा बतूल ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने भाई के उपचुनाव में खड़े होने के बारे में एक संदेश पोस्ट किया। फिजा ने अपने संदेश में लिखा कि पीपीपी ने सैयद अब्दुल कादिर गिलानी को मुल्तान से चुनाव लड़ने के लिए मनोनीत किया। एक दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा कि जनता की अदालत अपना फैसला 19 जुलाई को सुनाएगी। गिलानी के दूसरे बेटे अली मूसा अभी हाल ही में कौमी असेंबली के लिए चुने गए हैं। अली मुसा और अब्दुल कादिर दोनों भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े हैं।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:47 AM
न राजग, न संप्रग, न तीसरा मोर्चा एकजुट, पर बिखराव से किया इंकार

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों ने देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव में सत्तारूढ़ संप्रग, विपक्षी राजग, संभावित तीसरा मोर्चा के भीतर बिखराव को क्षणिक एवं परिस्थितिजन्य घटनाक्रम करार देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जैसे पद की तुलना लोकसभा के चुनाव से नहीं की जानी चाहिए। इस विषय में पूछे जाने पर राजग के संयोजक एवं जद यू अध्यक्ष शरद शदव ने कहा कि संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को जद यू के समर्थन का मतलब यह नहीं है कि राजग में कोई दरार आ गई है। राजग एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा। यह राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद का चुनाव है जो आम सहमति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रणव सबसे बेहतर उम्मीदवार है, इसलिए हम उनका समर्थन कर रहे हैं। राजग के घटक दलों की पहले भी राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में अलग-अलग राय रही है। 2007 में शिवसेना ने प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था जबकि इससे पहले अकाली दल ज्ञानी जैल सिंह का समर्थन कर चुका है। कांग्रेस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने इस विषय में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी पहले ही सभी राजनीतिक दलों से सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुने जाने का आग्रह कर चुकी है और इस दिशा में अभी भी प्रयास जारी हैं। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कभी-कभी असामान्य स्थिति सामने आती है जो इस बार राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में देखने को मिली है। लेकिन यह क्षणिक घटना है। यह कोई लोकसभा चुनाव या सरकार बनाने के लिए होने वाला चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजग में शिवसेना ने पिछले बार राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिभा पाटील को समर्थन दिया था और इस बार वाममोर्चा में भी अलग -अलग विचार सामने आए हैं। इसका कोई दूरगामी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय किया गया है। आज की स्थिति में प्रणव सबसे अधिक स्वीकार्य व्यक्ति हैं। करात ने कहा कि प्रणव को समर्थन देने का यह मतलब नहीं है कि हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। माकपा संप्रग की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग में उस समय दरार सामने आ गई जब भाजपा ने पी ए संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का निर्णय किया दूसरी ओर गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक जद यू और शिवसेना ने संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का साथ देने का फैसला किया। सत्तारूढ़ संप्रग में भी कमोबेश यही स्थिति है जहां गठबंधन के एक अहम घटक राकांपा से इस्तीफा देकर पी ए संगमा राष्ट्रपति पद के चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को चुनौती दे रहे हैं। संप्रग के एक महत्वपूर्ण सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने से इंकार करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया था। हालांकि कलाम राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से हट गए। तृणमूल ने अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया है। वाममोर्चा, सपा, बीजद, तेदेपा आदि के राष्ट्रपति चुनाव में अलग-अलग रुख व्यक्त करने के कारण तीसरा मोर्चा बनने से पहले ही बिखर गया। सपा और बसपा ने संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का निर्णय किया है और वाममोर्चा में अलग-अलग राय है। राष्ट्रपति पद के चुनाव पर वाम दल बंटे नजर आ रहे हैं। माकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक ने जहां संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के समर्थन का फैसला किया है वहीं भाकपा और आरएसपी ने मतदान में भाग नहीं लेना तय किया है। तेदेपा ने संप्रग के उम्मीदवार प्रणव को समर्थन देने का संकेत दिया है। वहीं,नवीन पटनायक की बीजद और जयललिता की अन्नाद्रमुक ने पी ए संगमा को समर्थन देने का निर्णय किया है। इन घटनाक्रमों के बीच, संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीवार प्रणव मुखर्जी के लिए रायसीना हिल्स की राह आसान नजर आ रही है क्योंकि जिन दलों का समर्थन हासिल है उनके मतों का मूल्य 6.29 लाख है जो जीत के लिए अपेक्षित आंकड़े से कहीं ज्यादा है। तृणमूल के साथ नहीं देने की सूरत में संप्रग के पास 4.12 लाख मत मूल्य है। लेकिन सपा के 66688, बसपा के 45473, जदयू के 40737, शिवसेना के 18495 और जद-एस के 6138 मत मूल्यों की बदौलत प्रणव जीत के लिए अपेक्षित संख्या पांच लाख 49 हजार 442 से अधिक मत मूल्य हासिल कर लेंगे । दूसरी ओर मतभेद से पहले राजग के पास 3.04 लाख मत मूल्य था, लेकिन जदयू और शिवसेना के अलग होने से यह घटकर 2.43 लाख रह गया है। यदि अन्ना द्रमुक और बीजद संगमा का साथ देते हैं, तो अन्नाद्रमुक के 36920 और बीजद के 30125 मत मूल्य भी जुड़ेंगे, तो संगमा 3.10 मत मूल्य हासिल कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:51 AM
दिल्ली देश का सबसे प्रतिस्पर्धी शहर : रिपोर्ट

मुंबई। पूंजी, कारोबार, प्रतिभा तथा पर्यटकों को आकर्षित करने की अपनी क्षमता की वजह से एक रिपोर्ट में दिल्ली को देश का सबसे प्रतिस्पर्धी शहर करार दिया गया है। सिटी ग्रुप की ओर से यह अनुसंधान रिपोर्ट इकनामिक इंटलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने तैयार की है। रिपोर्ट में दुनिया के 120 प्रमुख प्रतिस्पर्धी शहरों की सूची में दिल्ली को 68वें स्थान पर रखा गया है। इस मामले में दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। सूची में मुंबई 70वें, बेंगलूर 79वें, पुणे 97वें, चेन्नई 105वें और कोलकाता 106वें स्थान पर है। रिपोर्ट में आर्थिक मजबूती के आधार पर शीर्ष 20 स्थानों पर रखे गए शहरों में से 15 एशिया के हैं। इनमें से दो शहर भारत के बेंगलूर 16वें और अहमदाबाद 19वें स्थान पर है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:52 AM
कर-चोरी के लिए तिब्बती नेता डीआरआई की जांच के दायरे में

नई दिल्ली। एक बड़े तिब्बती धार्मिक नेता और ग्यालवांग करमापा के गुरु केंतिंग ताई सितू रिंपोचे पर भूटान से चार बड़े वाहन के आयात पर कथित तौर पर कर चोरी करने के लिए राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की नजर है। एक सूचना के आधार पर डीआरआई ने बगैर शुल्क अदा किए या आवश्यक औपचारिकता पूरी किए रिंपोचे द्वारा भूटान में पंजीकृत नंबर वाले चार वाहनों के आयात का पता लगाने का दावा किया है। डीआरआई के अधिकारियों ने रिंपोचे के पालपुंग शेरुब्लिंग मठ को इस संबंध में आवश्यक सूचना मुहैया कराने के लिए कहा है। डीआरआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक हमें न मठ से कोई प्रतिक्रिया मिली है न ही कार से संबद्ध पत्र मिले हैं। हमने हिमाचल प्रदेश पुलिस से इस वाहन को जब्त करने के लिए कहा है। जो वाहन भारत में लाए गए हैं उनमें इसुजु ट्रूपर और लैंड रोवर शामिल हैं। कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक दिलजीत ठाकुर ने कहा कि हमें डीआरआई से पत्र मिला है। मठ से इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज है। यह मामला मोटर वाहन अधिनियम की धारा 2007 के तहत दर्ज किया गया है जिसके तहत पुलिस को अनुचित तौर पर उपयोग किए जा रहे वाहन को जब्त करने का अधिकार है। संपर्क करने पर रिंपोचे कार्यालय ने कहा कि यह मामला अभी भूटान सरकार और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के बीच है। विदेश मंत्रालय ने हिमाचल सरकार से इस मामले को सुलझाने के लिए कहा है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:55 AM
26 अप्रैल और 19 जून के बीच के गिलानी के फैसलों को मिला संवैधानिक संरक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संभावित संकट टालने के मकसद से पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के उन फैसलों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान के लिए अध्यादेश जारी किया जो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के बाद की अवधि में किए गये थे। कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिूसचना में कहा गया है कि अध्यादेश ने 26 अप्रैल और 19 जून के बीच गिलानी द्वारा लिए गए सभी फैसलों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान किया है। अध्यादेश में गिलानी द्वारा इस अवधि के दौरान किए गए सभी घरेलू एवं विदेशी समझौते तथा राष्ट्रपति को दी गयी सलाह को भी शामिल किया गया है। अध्यादेश के अनुसार गिलानी द्वारा लिए गए निर्णयों को सुप्रीम कोर्ट समेत किसी भी अदालत या फोरम में चुनौती नहीं दी जा सकती। अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने यह अध्यादेश इसलिए जारी किया क्योंकि संसद के दोनों सदनों का सत्र नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने 19 जून को गिलानी को जरदारी के खिलाफ स्विटरजरलैंड में भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने से इनकार करने पर अदालत की अवमानना के लिए दोषी ठहराये जाने के कारण अयोग्य ठहराया। मुख्य न्यायाधीश इफ्तिकार चौधरी की तीन सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि प्रधानमंत्री का पद 26 अप्रैल से रिक्त माना जाएगा जब एक अन्य पीठ ने अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था। शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद 26 अप्रैल के बाद उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की कानूनी स्थिति को लेकर अटकलें लगने लगी थीं।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:56 AM
मंत्री को एयर इंडिया के विमान में चढ़ने नहीं दिया

भोपाल। मध्य प्रदेश के एक मंत्री को उचित टिकट होने के बावजूद यहां राजा भोज हवाई अड्डे से दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में चढने की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि विमान की सभी सीटें भर चुकी थीं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के कृषि मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह कल सुबह आठ बजे हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनका विमान नौ बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन जब वह चैक इन काउंटर पर पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने उनसे कहा कि उन्हें विमान में नहीं बिठाया जा सकता क्योंकि विमान की सभी सीटें भर चुकी हैं। हालांकि उनके साथ जा रहे और कतार में उनसे आगे खड़े लोक सेवा गारंटी विभाग के उप सचिव मनोहर दुबे को विमान में चढने दिया गया। मंत्री और दुबे दिल्ली के रास्ते अमेरिका जाने वाले थे, जहां उन्हें लोक सेवा गारंटी कानून के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया जाने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री बाद में राज्य सरकार के एक विमान से दिल्ली पहुंचे । घटना के संबंध में एयरलाइन के अधिकारियों से शिकायत की गई है। इस बीच एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि एयरबस 320 में 167 यात्रियों के बैठने की जगह होती है और कुछ यात्री अपना टिकट रद्द करवा देते हैं इसलिए इस संख्या से पांच या छह टिकट ज्यादा जारी कर दिए जाते हैं। एयरइंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘सभी एयरलाइंस यही करती हैं। यही वजह है कि हम यात्रियों से विमान रवाना होने से कुछ समय पहले ही पहुंचने को कहते हैं।’ उन्होंने कहा कि मंत्री को विमान में चढ़ने की इजाजत इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि वह जब चैक इन काउंटर पर पहुंचे, तब तक विमान की सभी सीटें भर चुकी थीं।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:57 AM
माओ मुझे अपना पुत्र मानते थे : दलाई लामा

लंदन। चीन के पूर्व शीर्ष नेता माओ त्से तुंग के साथ अपने ‘बेहद अच्छे’ रिश्तों का स्मरण करते हुए तिब्बत के निर्वासित अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आज कहा कि वह उन्हें पिता की तरह मानते थे जबकि दिवंगत चीनी नेता उन्हें अपने पुत्र की तरह मानते थे। सार्वजनिक व्याख्यान और कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ब्रिटेन आये दलाई लामा ने चीन में बिताये अपने दिनों और माओ के साथ अपने अच्छे रिश्तों को की याद किया। उन्होंने बीबीसी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह (माओ) मुझे एक पिता के रूप में नजर आते थे और वह मुझे अपने पुत्र की तरह मानते थे। (हमारे) बहुत अच्छे संबंध थे। एकमात्र समस्या कई अवसरों पर होती थी जब आधिकारिक रात्रिभोज होता था। चेयरमैन माओ हमेशा मुझे अपने बगल में बुला लेते थे।’ साथ ही दलाई लामा ने यह भी कहा, ‘इस तरह चीनी परंपरा के अनुसार चेयरमैन माओ स्वयं अपनी चापस्टिक्स से उनकी प्लेट में कुछ खाना रखते थे। लिहाजा एक तरह से यह बेहद सम्मान की बात थी, लेकिन एक तरह से मैं भयभीत था ... वह काफी खांसा करते थे, वह चेन स्मोकर थे, लिहाजा मुझमें कुछ कीटाणु आ सकते थे (हंसते हुए)।’ भारत में 1959 में आये दलाई लामा ने कहा कि मैं जब चीन में था, मैंने मार्क्सवादी आर्थिक सिद्धांत को सीखा था, जिसमें महज मुनाफे की जगह समान वितरण पर जोर दिया जाता है। चूंकि हम मनुष्यों ने यह (आर्थिक) समस्या पैदा की, हमारे पास इससे पार पाने की भी क्षमता है। हमारी दिक्कतों के बावजूद हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए ... हमें अपनी आत्मनिर्भरता बरकरार रखनी चाहिए जो बेहद महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:58 AM
कर्नाटक का मंत्री इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं

बेंगलूर। आवासीय भूखंड हासिल करने के लिए तथ्यों को छिपाने के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री एस सुरेश कुमार ने इस्तीफा देने के अपने फैसले से पीछे हटने से इंकार कर दिया है, हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता उनपर इस्तीफा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। कल इस्तीफा देने वाले कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री का पद छोड़ने के फैसले से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।’ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने उनसे संपर्क करके अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया। कुमार ने समर्थन के लिए इन नेताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे इस्तीफे के बाद मेरा समर्थन किया।’

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 07:58 AM
बीजिंग में भारतीय कलाकारों की प्रदर्शनी शुरू

बीजिंग। एम. एफ. हुसैन सहित 32 आधुनिक भारतीय कलाकारों के चित्र, शिल्पों और तस्वीरों के विशाल संग्रह वाली प्रदर्शनी आज से यहां शुरू हो गयी जिसमे चीनी कला प्रेमी विशेष तौर पर रूचि दिखा रहे हैं। ‘इंडियन हाइवे’ नामक इस प्रदर्शनी में उन रचनाओं को प्रदर्शित किया गया है जो हाल में पांच देशों में प्रदर्शित हो चुकी हैं। प्रदर्शनी में हुसैन, आयशा अब्राहम, एन एस हर्ष, दयानिता सिंह, तेजल शाह, सुदर्शन शेट्टी, रवि अग्रवाल, अभिषेक हाजरा, वलय शिंदे, सारनाथ बनर्जी, सुबोध गुप्ता, पी पोटनिस सहित 32 भारतीय कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की गयी हैं। समकालीन कला प्रदर्शनी केन्द्र के उलनेस सेंटर में इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर सुदर्शन शेट्टी और दयानिता सिंह मौजूद थीं। शेट्टी अपने भाव प्रणव और जीवंत शिल्पों के कारण विख्यात हैं। दयानिता एक फोटोग्राफर हैं जिनकी तस्वीरों में भारतीय घरेलू जीवन प्रमुखता से दिखायी पड़ता है। इस अवसर पर भारत के राजदूत एस जयशंकर और विभिन्न देशों के राजनयिक मौजूद थे। चीनी कला प्रेमियों ने भी इस असवर पर भारतीय कलाकृतियों में विशेष रूचि दिखायी। आयोजनकर्ताओं के अनुसार इंडियन हाईवे आज तक की समकालीन भारतीय कला के बारे में सर्वाधिक समग्र प्रदर्शनी है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:09 AM
ब्रिटेन में बढ़ा पंजाबी बोलने वालों का ग्राफ

लंदन। ब्रिटेन में करीब 10 लाख छात्र ऐसे हैं जो अंग्रेज़ी को दूसरी भाषा के रूप में पढ़ते हैं और ऐसे छात्र सबसे ज्यादा पंजाबी बोलते हैं। देश में 10 लाख से ज्यादा छात्र अंग्रेज़ी का प्रयोग दूसरी भाषा के रूप में करते हैं। नवीन आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों में छह में से एक छात्र और माध्यमिक में आठ में से एक छात्र अपने घरों में अंग्रेजी नहीं बोलते हैं। जनवरी में स्कूलों में कराई गई आधिकारिक जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए ‘मेल आनलाइन’ ने लिखा है कि पहली बार अंग्रेजी नहीं बोलने वालों की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच गई है। पिछले वर्ष इनकी संख्या 9,57,490 थी। अंग्रेजी नहीं बोलने वालों में पंजाबी बोलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके अलावा बंगाली, गुजराती, उर्दू, सोमाली, पोलिश, अरबी, पुर्तगाली, तुर्क और तमिल भाषाएं बोली जाती हैं। एक अन्य अध्ययन के अनुसार 16 सौ से ज्यादा इंग्लिश स्कूलों में अंग्रेजी को पहली भाषा के रूप में पढ़ने वाले बच्चे अल्पसंख्यक हैं।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:10 AM
ममता दें संगमा को समर्थन : सुषमा स्वराज

भोपाल। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार पी. ए. संगमा का समर्थन करना चाहिए। मंहगाई के विरोध में भाजपा के देशव्यापी आंदोलन के तहत आयोजित जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देने के बाद शुक्रवार को सुषमा स्वराज ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, ममता बनर्जी के उम्मीदवार थे, लेकिन अब जब कलाम ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है तब ममता को संगमा का समर्थन करना चाहिए, क्योंकि उत्तर पूर्व से वे एक मजबूत उम्मीदवार हैं। सुषमा स्वराज ने बताया कि इस सम्बंध में संगमा भी शीघ्र ही ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर योग्यता के बारे में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने कहा कि वह कांगे्रस के उम्मीदवार हैं। यदि कांगे्रस प्रणव मुखर्जी को आम सहमति का उम्मीदवार बनाना चाहती थी, तो उसे उसी प्रकार विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए था जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में कलाम के प्रकरण में विश्वास में लिया था। उन्होंने कहा कि आम सहमति की पहली शर्त पहले विश्वास में लेने की है। एक प्रश्न के उत्तर में सुषमा ने इस बात से इन्कार किया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग में किसी प्रकार की दरार आएगी। राजग एक परिपक्व गठबंधन है और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इसमें किसी प्रकार की दरार आने की संभावना नहीं है। पूर्व में भी शिवसेना ने मराठी मानुस के नाम पर कांगे्रस की उम्मीदवार प्रतिभा पाटील का समर्थन किया था, लेकिन अब भी वह राजग का हिस्सा हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा धर्म निरपेक्ष प्रधानमंत्री की मांग के सम्बंध में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रासंगिक करार दिया। मुंबई में मंत्रालय में लगी आग के आदर्श सोसायटी घोटाले के संबंध में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी चीजे निकलकर सामने आने दीजिए और यदि यह वास्तव में कोई षडयंत्र है तो निश्चित रूप से चिंता का विषय होगा।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:11 AM
ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को भी पेंशन, 70 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

जयपुर। ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को अब पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। सरकार जल्द ही देश भर के 70 हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी करने जा रही है। अब इन बैंकों के कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद आधे वेतन की पेंशन मिला करेगी। वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पर वित्त मंत्री ने हस्ताक्षर कर दिए है। बुधवार देर शाम वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी एसोसिएशन (अरेबिया) के प्रतिनिधि को उन्होंने यह जानकारी दी। अरेबिया महासचिव दिलीप मुखर्जी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्री ने देश भर के ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को बैंकिंग उद्योग समान पेंशन लाभ दिए जाने के नीतिगत फैसले पर हस्ताक्षर कर दिए। बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव डी. के. मित्तल ने भी मुलाकात में बताया कि मंत्रालय जल्द ही प्रायोजक बैंकों और राज्य सरकार की सहमति लेकर पेंशन योजना ग्रामीण बैंकों में लागू कर देगा। मौजूदा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की पहल पर पिछले दो सालों से बैंकिंग प्रभाग द्वारा इस सम्बंध में कार्यवाही की जा रही थी। सरकार द्वारा कराई गई गणना में कुल 8800 करोड़ का खर्च अनुमानित किया गया है, जिसमें 2200 करोड़ की व्यवस्था सरकार को अलग से करनी होगी। गौरतलब है कि ग्रामीण बैंकों की स्थापना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976 के तहत भारत सरकार द्वारा 50 फीसदी राज्य सरकारों द्वारा 15 फीसदी और प्रायोजक बैंकों द्वारा 35 फीसदी पूंजी ग्रामीण बैंकों में लगाई गई है। पूरे देश में 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 17 हजार से अधिक शाखाएं हैं और इनमें 70 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी काम कर रहे हैं। इन बैंकों का राज्य स्तरीय स्वरूप होने के कारण इनके कर्मचारियों को पेंशन योजना 1995 से आच्छादित किया गया है, जिसके तहत सेवा निवृत्त होने वाले सीनियर मैनेजरों से लेकर संदेशवाहकों को दो हजार से भी कम पेंशन दी जाती है। पेंशन समानता दिए जाने के बारे में कर्नाटक और राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले साल सरकार को बैंकिंग उद्योग समान पेंशन दिए जाने का फैसला सुनाया था। अरेबिया द्वारा पेंशन की मांग को लेकर इस वर्ष तीन बार पूरे देश में ग्रामीण बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी। आठ जून को देश भर के ग्रामीण बैंक कर्मचारी इसी मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:12 AM
आदर्श सोसाइटी घोटाले के कागजात जले
मंत्रालय में लगी आग से मरने वालों की संख्या पांच हुई

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय में गुरुवार को लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। शुक्रवार को इमारत के छठे तल से दो और लोगों के शव निकाले गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की पहले ही मौत हो गई थी। शुक्रवार तड़के आग को बुझा लिया गया और मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया। बताया जाता है कि आग में आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी एस. वी. जोशी ने कहा कि आग को बुझा दिया गया है, लेकिन तापमान को सामान्य करने का अभियान अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। जे. जे. अस्पताल के डीन डॉ. टी. पी. लहाने ने बताया कि राज्य के प्रचार एवं प्रसार विभाग में कार्यरत हेमंत खैरे की हालत नाजुक है और वह अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शुक्रवार सुबह मंत्रालय गए और सात मंजिला इमारत में चल रहे कामकाज का जायजा लिया। पवार ने कहा कि इमारत की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय अपेक्षाकृत सुरक्षित है, हालांकि नजदीकी कार्यलय आग में जल गए। आग में बड़ी संख्या में फाइलें जलकर खाक हो गईं। इनमें उस शहरी विकास विभाग की फाइलें भी शामिल हैं, जो आदर्श सोसाइटी घोटाले में फंसा हुआ है। इसमें कई शीर्ष नेता, नौकरशाह और सेना के पूर्व अधिकारी आरोपी हैं। आग की घटना सवाल खड़े कर रही है कि क्या इसका कारण कोई विध्वंसक गतिविधि है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:13 AM
निष्क्रिय करते दो बम फटे, कोई घायल नहीं

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों से बरामद छह बमों को शुक्रवार को निष्क्रिय करते वक्त दो में धमाका हो गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। नगर पुलिस अधीक्षक कुमार एकले ने बताया कि अपराधियों से बरामद छह बम को गोरियरी गांव में एक निर्जन स्थान पर निष्क्रिय करते वक्त दो में विस्फोट हो गया। यह बम पटना से आए बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय किए जा रहा थे। उन्होंने बताया कि बिशनपुर थाना अंतर्गत गोरियरी गांव में गुरुवार को देर रात आम के बगीचे में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते वक्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, दो चाकू और छह बम बरामद किए गए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोग रमेश सहनी, श्याम सहनी, संतोष, मनोज सहनी और रामभरोसे बहादुरपुर थाना अंतर्गत मुस्तफापुर गांव के रहने वाले हैं।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:14 AM
भाजपा की सेकुलर छवि पर नहीं उठाएं सवाल : रविशंकर प्रसाद

पटना। भाजपा ने कहा है कि पार्टी की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवालिया निशान नहीं लगाया जा सकता और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पर बाद में फैसला किया जाएगा। केंद्र सरकार की नीतियों और महंगाई के खिलाफ निकाली गई राजभवन रैली के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, इसकी सेकुलर छवि पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। लोकसभा चुनाव-2014 के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला राजग का संसदीय बोर्ड करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साक्षात्कार के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष छवि के उम्मीदवार पर उठे विवाद के सम्बंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जो विवाद उठा है वह दुर्भाग्यपूर्ण तथा निरर्थक है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:14 AM
मोदी के समर्थन में नारेबाजी

पटना। प्रधानमंत्री पद के लिए धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार की छवि की चर्चा छेड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से बिहार में भाजपा के भीतर गुजरात के मुख्यमंत्री को समर्थन की हवा और तेज हो गई है। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भाजपा द्वारा निकाले गए राजभवन मार्च और रैली में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और हाथों में मोदी के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस सम्बंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:17 AM
भाजपा के लिए ‘बूढ़े’ हो गए हैं आडवाणी-गोविंदाचार्य

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सक्रिय राजनीति से अवकाश ले चुके पूर्व महासचिव के. एन. गोविंदाचार्य की नजर में आज भाजपा अस्तित्व के संकट से गुजर रही है और उसके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत घर के उसे बूढ़े व्यक्ति के समान हो गई है, जिसकी बात कोई नहीं मानता। भाजपा के ‘थिंक टैंक’ रहे गोविंदाचार्य ने साप्ताहिक पत्रिका 'शुक्रवार' को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा ‘लक्ष्यहीन, दिशाहीन, आत्मकेंद्रित और महत्वाकांक्षी व्यक्तियों का समूह’ नजर आने लगा है। उन्होंने कहा है कि आज भाजपा अस्तित्व के संकट से गुजर रही है। पार्टी को अपनी पहचान से ज्यादा उद्देश्य के सकंट से जूझना पड़ रहा है। जिस अराजकता से आज देश गुजर रहा है, उसमें सत्ता पक्ष की तुलना में सशक्त विपक्ष की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसी चुनौतियों के समय में भाजपा खुद ही अपने संकटों में उलझने की एक अंतहीन सुरंग में घुस सी गई है। यह लोकतंत्र के लिए काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक कार्यशैली का न होना ही आज की भाजपा के क्षरण का मुख्य कारण है। भाजपा में जितना आप नीचे की ओर देखेंगे, उतना ही उसका कार्यकर्ता देश के बारे में सपने संजोए हुए मिलेगा, लेकिन ऊपर की तरफ आप देखेंगे तो स्वयं की महत्वाकांक्षा के अनुरूप सपने मानते हुए लोग दिखाई देंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या आडवाणी को दोबारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की कोई गुंजायश है, गोविंदाचार्य ने कहा कि मैंने इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन इतना जरूर देखता हूं कि आडवाणी की हालत भाजपा में घर के उस ‘बूढे’ व्यक्ति के समान कर दी गई है, जिसकी इज्जत तो सभी करें, लेकिन बात कोई नहीं माने। यह पूछे जाने पर कि भाजपा के साथ उनकी दूरी क्यों बढ़ती गई, जबकि कई नेताओं को छुट्टी करने के बाद उन्हें दोबारा पार्टी में वापस ले लिया गया। गोविंदाचार्य ने कहा कि पार्टी ज्यो-ज्यो लक्ष्य से दूर होती चली गई, वह उनसे दूर दिखाई पड़ने लगी। मैं तो अपनी जगह पर ही खड़ा हूं और लगातार काम कर रहा हूं।
साजिश, तिकड़म और चाटुकारिता को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि भाजपा में जब कभी भी काम करने को कहा गया तो मेरा पार्टी के संतुलित विकास यानी वैचारिक, सांगठनिक, राजनीतिक और चुनावीव्यवस्था पर जोर रहा। मुझे दो-तीन साल के बाद समझ में आया कि वैज्ञानिक कार्यशैली और शोधन प्रक्रिया के जरिए सही बढ़े या गलत घटे जैसा संभव नहीं होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी तदर्थवाद और मनमानी कार्यपद्धति का हिस्सा बनेगी और कालांतर में साजिश, तिकड़म और चाटुकारिता पार्टी की कार्य पद्धति का हिस्सा बनेगी। यह सब तो अब साफ दिखाई पड़ता है। गोविंदाचार्य ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश कराने की भाजपा की तैयारी के संदर्भ में कहा कि भाजपा क्या तैयारी कर रही है यह तो मुझे नहीं पता, लेकिन भाजपा के कुछ लोग और नरेन्द्र मोदी स्वयं इस तैयारियों में लगे हुए हैं। मेरा मानना है कि राष्ट्रीय ही नहीं, क्षेत्रीय पार्टी के लिए यह अच्छी बात नहीं है। यह लोकतंत्र के खिलाफ बात है। यदि पार्टी के भीतर ऐसा कुछ घट रहा है तो क्षरण की ओर एक और पायदान घसकने का यह उदाहरण है। एक अन्य प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्लोबल समिट करके विदेशी निवेश में विकास की संभावना देख रहे हैं। स्थानीय गरीबों को ईमान की रोटी और इज्जत की जिंदगी कैसे मिले, उसके लिए वह विदेश की ओर मुंह ताक रहे हैं। यह आप विश्वास की कमी नहीं हो और क्या कहेंगे। भाजपा ही नहीं संपूर्ण दलीय राजनीति निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट तंत्र में तब्दील हो गई है और लोकतंत्र उसमें सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा बन कर रह गया है। जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा की बजाय सरकार निगम की, निगम के लिए और निगम के द्वारा संचालित होने लगी है।

Dark Saint Alaick
25-06-2012, 08:17 AM
ठाकरे ने ‘हिन्दुत्ववादी’ प्रधानमंत्री का समर्थन किया

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का ताजा बयान राजग के घटक दल जनता दल (यूनाइटेड) को असहज कर सकता है। ठाकरे ने आज अपने बयान में अगले आम चुनावों में हिन्दू विचारधारा वाले प्रधानमंत्री का समर्थन किया है। ठाकरे ने पार्टी मुख्यपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि किसी पक्के हिन्दुत्ववादी व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। इस सप्ताह की शुरूआत में जद-यू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2014 के आम चुनावों में भाजपा नीत राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए ‘धर्मनिरपेक्ष’ उम्मीदवार का समर्थन किया था। उनके इस बयान को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है और इस पर भाजपा और आरएसएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। नीतीश पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि ये ‘धर्मनिरपेक्ष लोग’ हिन्दू विचारधारा वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनते हुए नहीं देखना चाहते। ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द ‘अपशब्द’ बन गया है। राजग के घटक दल शिवसेना ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में देर करने पर भाजपा नीत विपक्षी गठबंधन की आलोचना की।