PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 [64] 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
14-10-2012, 11:53 PM
आमिर और उदय शंकर होंगे सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को टेलीविजन शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए सामाजिक भेदभाव के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित करेगा। स्टार इंडिया ने बताया कि आयोग आगामी 18 अक्टूबर को एक पुरस्कार समारोह में शंकर और खान को सम्मानित करेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय वाल्मीकि दिवस पर किया जा रहा है। खान ने सामाजिक मुद्दों पर आधारित शो के जरिए छोटे पर्दे पर पदार्पण किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने कन्या भू्रण हत्या, दहेज, अंतर्जातीय विवाह और अन्य मुद्दों को उठाया था। शो का स्टार इंडिया पर 13 हफ्ते प्रसारण किया गया। यह शो देशभर से असली कहानियों का विवरण था, जिसने लाखों लोगों के दिल को छुआ था।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:00 AM
अर्जेंटीना के जहाज छुड़ाने अपने दूत भेजेगा चिली

सैंटियागो। चिली अपने दूतों को घाना भेजेगा, ताकि उसे अर्जेंटीना की नौसेना के एक जहाज को मुक्त करने के लिए मनाया जा सके। घाना की एक अदालत के आदेश पर दो अक्टूबर को पकड़े गए इस जहाज के चालक दल के सदस्यों में चिली के 15 नागरिक भी शामिल हैं। चिली के रक्षा मंत्री एंड्रेस अलामांड ने बताया कि लंदन में चिली की नौसेना के अधिकारी रोनाल्ड मैकलिंटायर महावाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के साथ घाना जाएंगे। ये लोग एक उच्च स्तरीय मिशन का हिस्सा होंगे, जिसमें अर्जेंटीना के उप रक्षा मंत्री और उपविदेश मंत्री शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:01 AM
इसराइल के हमले में सलाफी नेता की मौत

गाजा शहर। गाजा पट्टी पर एक इसराइली हवाई हमले में तटीय क्षेत्र के मुख्य सलाफी नेता और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। फलस्तीन के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस हमले में मुजाहिदीन शूरा परिषद के जॉर्डन मूल के शेख हिशाम अल सालेही (43) की मौत हो गई। उत्तरी शहर जबालिया में हुए इस हमले में 12 साल का एक लड़का भी घायल हो गया।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:02 AM
तुर्की की उड़ानों पर सीरिया का प्रतिबंध

दमिश्क। सीरिया ने अपने वायुक्षेत्र से तुर्की के विमानों के गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीरिया के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, तुर्की की सरकार ने सीरियाई यात्री विमानों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा नहीं की है। दरअसल, तुर्की के जेट विमानों ने एक सीरियाई यात्री विमान को गुरुवार को अंकारा में आपात स्थिति में उतरने के लिए मजबूर कर दिया था। तुर्की को संदेह था कि इस विमान से हथियार ले जाए जा रहे हैं। हालांकि, सीरिया और रूस ने इस दावे को खारिज कर दिया था और शुक्रवार को इस विमान को अपनी आगे की यात्रा करने की इजाजत दे दी गई थी। इस बीच, तुर्की ने अपनी उड़ानों के लिए सीरियाई हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल रोक दिया है, अंकारा और दमिश्क के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ऐसा किया गया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते तुर्की और सीरिया की सीमा पर दोनों ओर से गोलीबारी की छिटपुट घटना हुई थी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:03 AM
शावेज ने छह नए केबिनेट मंत्रियों के नाम की घोषणा की

कराकास। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने शासन के लिए फिर से जनादेश प्राप्त करने के कुछ ही दिन बाद छह नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की घोषणा की है। शावेज ने ट्विटर पर घोषणा की कि जनरल नेस्टर रेवरोल को गृह एवं न्याय मंत्रालय सौंपा गया है। पत्रकार एर्नेस्टो विलेगास को संचार एवं नागरिक मामलों का मंत्री बनाया गया है। अलोहा नुनेज को स्थानीय मामलों का मंत्री और क्रिस्टोबाल फ्रांसिस्को को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शावेज को राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंद्वी हेनरिक कैपरिल्स के 44.13 फीसदी मतों की तुलना में 55.26 फीसदी मत प्राप्त हुए थे। शावेज 1999 से सत्ता में हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:06 AM
बच्ची को बेरहमी से पीटने वाली मां को 99 साल की कैद

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक न्यायाधीश ने बच्ची को बेरहमी से पीटने और उसके हाथ दीवार से चिपकाने वाली एक मां को 99 साल कैद की सजा सुनाई है। एलिजाबेथ एस्कालोना नाम की इस महिला ने सितंबर, 2011 में अपनी दो साल की बच्ची को इतना पीटा कि वह कोमा में चली गई। पांच बच्चों की इस 23 वर्षीय मां ने जुलाई में अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस बच्ची की जान बच गई है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:07 AM
केजरीवाल की सोनिया के परिवार पर आरोप लगाने की मूल प्रवृत्ति है : दिग्विजय

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर सोनिया गांधी के परिवार की छवि धूमिल करने की मूल प्रवृत्ति होने का आरोप लगाया और उन्हें राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करने को कहा। कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के डीएलएफ के साथ संपन्न कारोबारी सौदों को लेकर और विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के गैर सरकारी संगठन के कामकाज को लेकर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों को सिंह ने बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे से अलग होने और उनके (हजारे) द्वारा उजागर किए जाने के बाद आईएसी (इंडिया अगेन्स्ट करप्शन) के कार्यकर्ता केजरीवाल राजनीतिक आधार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अन्ना हजारे द्वारा असलियत उजागर किए जाने के बाद केजरीवाल राजनीतिक आधार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह या तो काटा गया बिजली का कनेक्शन जोड़ रहे हैं या फिर वाड्रा और डीएलएफ के खिलाफ तथा अब खुर्शीद के ट्रस्ट पर एक चैनल के स्टिंग आॅपरेशन के आधार पर आरोप लगा रहे हैं। आखिर में वह प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री के घर की ओर जाने लगे। सिंह ने कहा कि कुछ सवाल हैं जिनके जवाब केजरीवाल को ही देने चाहिए। ये सवाल कभी न कभी मैं जनता के सामने लाना चाहूंगा। बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि सवाल कौन से हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह ये सवाल उठाएंगे। खुर्शीद की पत्नी द्वारा संचालित ट्रस्ट के विवादों में घिरने और इस मुद्दे पर विधि मंत्री के इस्तीफे की केजरीवाल द्वारा की जा रही मांग के बारे में सिंह ने उलट कर पूछा कि क्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है? मामले की जांच की जा रही है, अगर राज्य और केंद्र सरकारें जांच में कुछ गलत पाती हैं तो निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। क्या अभी कोई प्राथमिकी दर्ज कराई गई है? खुर्शीद पहले ही कह चुके हैं कि वह केजरीवाल को अदालत तक ले जाएंगे। वाड्रा-डीएलएफ के कारोबारी सम्बंधों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि रियल्टी दिग्गज के साथ वाड्रा और उनके कारोबारी सौदों का मुद्दा दो निजी पक्षों तक ही सीमित है, इसीलिए सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। केजरीवाल के आरोपों को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के नेताओं द्वारा वाड्रा का बचाव किए जाने के संदर्भ में सिंह से पूछा गया कि फिर यह कैसे दो निजी पक्षों के बीच का मामला हो सकता है। इस पर उन्होंने कहा कि यह बचाव वाली बात नहीं है। यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार के नाम पर धब्बा लगाने की केजरीवाल की मूल प्रवृत्ति के खिलाफ है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:08 AM
खुर्शीद के बचाव में आए रमेश

नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी सलमान खुर्शीद का बचाव करते हुए उम्मीद जाहिर की कि विधि मंत्री इस गढे गए विवाद से अपना सम्मान और गरिमा बनाए रखते हुए बाहर निकल जाएंगे। रमेश ने खुर्शीद का बचाव ऐसे समय किया है जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने खुर्शीद एवं उनकी पत्नी लुई पर उनके स्वामित्व वाले जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितता और ठगी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए विधि मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। रमेश ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे अच्छे मित्र और सहयोगी तथा मेरी जानकारी में बेहद सभ्य व्यक्ति इस गढे गए विवाद से अपना सम्मान एवं गरिमा बनाए रखते हुए बाहर निकल आएंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:09 AM
खुर्शीद के दिल्ली लौटने पर केजरीवाल समेत प्रदर्शनकारियों ने किया विरोध

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कानून मंत्री सलमान खुर्शीद रविवार को विदेश यात्रा से वापस लौट आए और कहा कि वह पुख्ता सबूतों के साथ इन आरोपों का मुकाबला करेंगे कि उनके एनजीओ ने विकलांग लोगों के कल्याण में लिए तय धन को निकाला। कानून मंत्री का रविवार सुबह यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर विरोध हुआ, जहां इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। पिछले कुछ दिन से लंदन यात्रा पर गए खुर्शीद ने एक टीवी चैनल और केजरीवाल के संगठन आईएएसी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। आरोप हैं कि खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई के स्वामित्व वाला डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट वित्तीय धांधली और जालसाजी में संलिप्त है। कानून मंत्री ने यहां पहुंचने पर कहा कि मैं पुख्ता सबूतों के साथ आरोपों का मुकाबला करूंगा। केजरीवाल और विकलांग संगठन के लोग खुर्शीद के इस्तीफे की मांग करते हुए पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिन पहले हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को शनिवार को छोड़ दिया गया था, लेकिन उन्होंने संसद मार्ग पर अपना धरना जारी रखा और कहा कि जब तक खुर्शीद केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दे देते, वे धरने से नहीं उठेंगे। एनजीओ डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की परियोजना निदेशक और खुर्शीद की पत्नी लुई ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरोप निराधार हैं। केजरीवाल विकलांग लोगों का इस्तेमाल कर राजनीति कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:15 AM
अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी जंगी जहाज से टकराई

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना की एक परमाणु पनडुब्बी उत्तर-पूर्वी फ्लोरिडा तट पर एक युद्धपोत से टकरा गई। एक अभ्यास के दौरान हुई इस घटना में पनडुब्बी और पोत पर सवार लोगों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नौसेना के अनुसार, पनडुब्बी ‘यूएसएस मोंटपेलियर’ (एसएसएन 765) उस समय ‘ईजिस क्रूजर यूएसएस सैन जैसिंटो (सीजी 56) से उस समय टकरा गई, जब ये दोनों एक अन्य पोत के साथ समूह में चल रहे थे। पोत और पनडुब्बी पर सवार किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है और पनडुब्बी के परमाणु संचालित रिएक्टर पर इस टक्कर का कोई असर नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि तीन जहाज विमानवाहक पोत ‘यूएसएस हैरी एस ट्रुमैन’ के लिए हमलावर समूह के तौर पर आगामी तैनाती की तैयारियों के मद्देनजर पनडुब्बी भेदी अभ्यास में शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि नुकसान के प्रारंभिक आकलन के अनुसार सैन जैसिंटो के ‘सोनार डोम’ में दबाव पूरी तरह कम हो गया। टक्कर के बाद पनडुब्बी पानी से बाहर आ गई और घटनास्थल पर मौजूद सभी पोतों के बीच संचार बहाल हो गया। पोत ‘यूएसएस हैरी एस ट्रुमैन’ वहां सहायता उपलब्ध कराने के लिए मौजूद है। नौसेना की पनडुब्बियों और पोतों के बीच टक्कर काफी दूर की बात मानी जाती है। मार्च, 2009 में पनडुब्बी ‘यूएसएस हार्टफोर्ड’ को उस समय काफी नुकसान पहुंचा था जब यह होर्मूज जलडमरूमध्य में व्यापारिक जहाज ‘यूएसएस न्यू आॅर्लियंस’ से टकरा गई थी। जांच में पता चला था कि यह हादसा पनडुब्बी पर सवार कमांडरों की गलती की वजह से हुआ था। बाद में पनडुब्बी पर सवार कई अधिकारियों और चालक दल के सदस्यों को उनकी भूमिकाओं के हिसाब से दंडित किया गया था।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:17 AM
यश चोपड़ा अस्पताल में भर्ती

मुंबई। फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को यहां उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस वजह से चोपड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोपड़ा (80) ने पिछले महीने फिल्म निर्देशन के काम से खुद के सेवानिवृत होने की घोषणा की थी। वह अपने निर्देशन वाली नई फिल्म ‘जब तक है जान’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि उन्होंने पांच दशक से अधिक समय के अपने फिल्मी कॅरियर के दौरान ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’, ‘वीर जारा’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:18 AM
फ्लोरिडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

वाशिंगटन। फ्लोरिडा प्रांत के डेवी शहर में महात्मा गांधी की सात फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया। दो अक्टूबर को प्रतिमा के अनावरण के दौरान डेवी टाउन की मेयर जूडी पॉल भी मौजूद थीं। इस दिन को ‘वर्ल्ड पीस एंड महात्मा गांधी डे’ घोषित किया गया। 800 पौंड वजनी मूर्ति को उताह के प्रोवो में बिग स्टेचूस कंपनी के मैट ग्लेन ने स्कल्पचर्स गिल्ड के साथ मिलकर बनाया है। महात्मा गांधी के सम्मान में और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इस प्रतिमा में आर्थिक योगदान भी दिया गया है। महात्मा गांधी स्क्वायर फ्लोरिडा के न्यासी बोर्ड के सदस्य बाबू वर्गीज ने आधा एकड़ जमीन पर गांधी चौक की डिजाइन तैयार की। वहां दो रंगों में कदमों के निशान के तौर पर पत्थर की आकृतियां हैं जो स्वतंत्रता संघर्ष के लिए गांधी जी की जीवनभर की यात्रा को रूपांकित करती हैं। पेशे से इंजीनियर बाबू ने कहा कि यहां गांधी स्क्वायर की डिजाइन तैयार करना अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय के लिए बड़े सम्मान की बात है। डेवी शहर, ब्रोवार्ड काउंटी और फ्लोरिडा राज्य के नेताओं तथा भारतीय अमेरिकी समुदाय की ओर से गर्मजोशी से किए गए स्वागत से अभिभूत कलाम ने गांधी के जीवन पर रोशनी डाली और आज के समय में उनके संदेशों की प्रासंगिकता बताई।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:19 AM
ब्रिटिश कलाकार की रचनाओं की भारत में लगेगी प्रदर्शनी

लंदन। भारत से ओरियंटेशन ग्रांट प्राप्त करने वाले एक ब्रिटिश कलाकार अपनी रंग-बिरंगी रचनाओं का प्रदर्शन करने के लिए भारत की यात्रा पर जाएंगे। ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी से ललित कला के स्नातक एलेन ओसबोर्ने (63) अगले महीने नई दिल्ली की यात्रा पर जाएंगे। वह अपनी दो प्रदर्शनियों के पहले चरण के तहत भारत जा रहे हैं, जिसमें पहली प्रदर्शनी जनवरी, 2013 को मुंबई में और दूसरी अगले ही साल लंदन में आयोजित की जाएगी। एलेन को पिछले साल नवंबर में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नेहरू केंद्र की ओर से ओरियंटेशन ग्रांट दिया गया था। तब उनकी रचनाओं की दूसरी सफल एकल प्रदर्शनी वहां लगाई गई थी। पूर्वी लंदन के न्यूहाम में स्थानीय लोगों के बीच एलेन की रचनाओं को बहुत पसंद किया गया। एलेन भारत में तीन महीने तक अन्य कलाकारों और शिक्षाविदों के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की यह यात्रा मेरे लिए सपने के सच होने जैसी होगी। मैं मुंबई में प्रदर्शनी के लिए गुजरात के एक स्टूडियो में काम करूंगा। नेहरू केंद्र ने मुझसे मार्च में लौटने के वक्त एक और प्रदर्शनी लगाने को कहा है जो रंग-बिरंगे होली के त्योहार के आसपास होगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत में बिताए मेरे समय के दौरान संस्कृति के अध्ययन और सीख का यह चरम बिंदु होगा। नेहरू केंद्र की निदेशक संगीता बहादुर ने कहा कि नेहरू केंद्र ने उन्हें ओरियंटेशन ग्रांट देने के लिए आईसीसीआर से संपर्क साधा था क्योंकि हम उन्हें उस गतिमान देश में एक कलाकार के तौर पर पेश करना चाहेंगे, जिसे वह पहले ही जानते हैं और प्यार करते हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:20 AM
अब अंग्रेजी में ‘ठाकुरमार झुली’ के बंगाली किस्से

कोलकाता। बंगाल की किस्सागोई, लोक साहित्य तथा ठाकुरमार झुली (दादी मां का झोला) की पारंपरिक कहानियों का अब बांग्ला से अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है। ये लोक कहानियां बंगाल के गांवों में पीढ़ी दर पीढ़ी सदियों से बच्चों को सुनाई जाती रही थीं। इसे दक्षिणरंजन मित्र मजुमदार ने संग्रहित किया और 1907 में इन्हें प्रकाशित किया गया था। इस तरह की 12 कहानियों का अब सुखेंदू रे ने अंग्रेजी में अनुवाद कर इन्हें ‘टेल्स फ्रॉम ठाकुरमार झुली’ नाम की नई पुस्तक में प्रस्तुत किया है। इसे आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने प्रकाशित किया है। इस कवायद ने दादी मां की कहानियों में एक नई जान फूंक दी है। रे ने बताया कि हम चाहते हैं कि अनुवाद के जरिए ये किस्से-कहानियां बंगाल के बाहर के बच्चों तक पहुंचें। देश के सभी हिस्सों के बच्चों को ये काफी लुभाएंगे। पुस्तक में स्केच का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें मूल कहानियों की भावना प्रकट होती है। रे ने उन पुराने दिनों को याद किया, जब बच्चे दादी मां को शाम ढलते ही घेर कर बैठ जाते थे और उनसे कहानी सुनाने की गुजारिश करते थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 12:47 AM
सोलोमन द्वीप पर 5.9 तीव्रता का भूकंप

सिडनी। प्रशांत क्षेत्र के सोलोमन द्वीपों पर आज 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और न ही कोई सुनामी चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप चिरोवेंगा के दक्षिण पश्चिम में 86 किलोमीटर दूर सतह से 60 किलोमीटर की गहराई पर आया। जियोसाइंस आॅस्ट्रेलिया ने बताया है कि भूकंप के चलते किसी प्रकार की सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 04:25 AM
ट्रेन में सफर के साथ अब कर सकेंगे खरीदारी

नई दिल्ली। लंबी दूरी की शताब्दी ट्रेनों का सफर अब और सुहाना होने जा रहा है। रेलवे ने इसकी यात्रा के दौरान कई लग्जरी उत्पादों को बिक्री की सुविधा मुहैया करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शताब्दी ट्रेन की ‘एग्जीक्यूटिव क्लास’ एवं चेयर कारों में परफ्यूम, त्वचा पर लगाई जाने वाली क्रीम, हैंडबैग, घड़ियां, उत्कृष्ट जेवरात और तोहफे में दी जाने वाली अन्य चीजें भी उपलब्ध होंगी। चॉकलेट प्रेमियों के लिए भी कई स्वादिष्ट उत्पाद उपलब्ध होंगे। शताब्दी ट्रेन में पायलट आधार पर एक महीने के लिए यह सुविधा मुहैया करने का जिम्मा एक कंपनी को सौंपा गया है। यह सुविधा जल्द ही ‘भोपाल शताब्दी’ से शुरू होगी। इससे मिली प्रतिक्रिया पर गौर करने के बाद अन्य शताब्दी ट्रेनों में भी यह सुविधा दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे दीर्घकालीन आधार पर इस ट्रॉली सेवा को अन्य ट्रेनों में लागू करेगी। प्रत्येक शताब्दी ट्रेन में दो ट्रॉलियां होंगी। शताब्दी ट्रेनों में नियमित आधार पर खरीददारी सुविधा मुहैया करने को लेकर कंपनियों को चुनने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेलवे शताब्दी ट्रेनों में मनोरंजन की सुविधा शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिसमें यात्री सीधे उपग्रह के जरिए सिनेमा और टीवी सीरियल देख सकेंगे। इसके अलावा चलती ट्रेन में सफाई को बेहतर बनाने की कोशिश भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है ताकि उनका सफर और सुहाना हो जाए।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 04:26 AM
निर्माणाधीन गुरुद्वारे में आग से काफी नुकसान

वाशिंगटन। वाशिंगटन के सिख समुदाय के एक निर्माणाधीन गुरुद्वारे को गैस लीक होने के कारण लगी भयंकर आग में काफी नुकसान हुआ। करीब दो लाख 12 हजार डॉलर की कीमत वाले सिख गुरुद्वारे में स्थानीय समयानुसार देर रात ढाई बजे के करीब आग लगी, जिससे इस गुरुद्वारे को काफी नुकसान पहुंचा। यह गुरुद्वारा पहले एथलेटिक्स क्लब था। पोर्टलैंड मेट्रो क्षेत्र में करीब 200 सदस्यीय समुदाय वाले गुरु रामदास सिख समुदाय ने वर्ष 2008 में यह इमारत खरीदी थी और इसमें हाल में काफी जीर्णोद्धार कार्य पूरे हुए थे। सिख समुदाय के सदस्य गुरजीत सिंह के हवाले से कहा गया कि उनकी छोटे से रोज विलेज गुरुद्वारे से दिसंबर में नई इमारत में जाने की योजना थी। समूह प्रमुख सरबजीत तेजा ने कहा कि हम इस गुरुद्वारे में साढ़े चार साल से काम कर रहे थे। इसमें भयंकर आग लगी। जली हुई इमारत को मीलों दूर से देखा जा सकता है। वैंकुवर दमकल विभाग के प्रवक्ता कैप्टन केविन मर्रे ने कहा कि इमारत में बहुत नुकसान हुआ है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 04:28 AM
भारतीय नर्सों का अब भी होता है काफी शोषण : अध्ययन

तिरुवनंतपुरम। नर्सों की तारीफ ‘धरती पर फरिश्ते’ के रूप में की जाती है, लेकिन भारत में उनकी पेशेवर जिन्दगी अपेक्षाकृत ‘दयनीय’ है, खासकर निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में। उन्हें कम वेतन मिलता है और खराब स्थिति में काम करना पड़ता है। यह बात नई दिल्ली में काम कर रही केरल की नर्सों के बारे में कराए गए एक अध्ययन में सामने आई है। अध्ययन के मुताबिक, बेहतर पगार और बेहतर कार्य स्थिति की मांग को लेकर हाल में देश के विभिन्न निजी अस्पतालों में हुई नर्सों की हड़ताल एवं आंदोलनों से उनकी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। अध्ययन करने वाले नई दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर वुमेन डेवलपमेंट स्टडीज’ की जूनियर फेलो श्रीलेखा नायर ने कहा कि नर्सों के सामने मौखिक एवं शारीरिक उत्पीड़न एक बड़ी समस्या बना हुआ है। उन्हें न सिर्फ डॉक्टरों और प्रबंधन, बल्कि सहकर्मियों के दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ता है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के सदस्य पीके थंपी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों का शोषण करता है। नर्सों और प्रबंधन के बीच लगभग गुलाम एवं मालिक जैसे रिश्ते होते हैं। निजी क्षेत्र में नर्सों को मिलने वाले कम वेतन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से अधिकतर ने चार से छह लाख रुपए का शैक्षिक ऋण लेकर अपनी पढ़ाई की होती है। उनके द्वारा चुकाई जाने वाली न्यूनतम किश्त करीब छह हजार से 10 हजार रुपए होगी, जबकि उन्हें तनख्वाह के रूप में 2500 से लेकर 6500 रुपए तक ही मिल पाते हैं। थंपी ने कहा कि क्षेत्र में खराब स्थिति होने के बावजूद उनमें से अधिकतर नौकरी से चिपकी रहती हैं क्योंकि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता। ‘मूविंग विद द टाइम्स-जेंडर, स्टेटस एंड माइग्रेशन आॅफ नर्सेज इन इंडिया’ प्रकाशित करने वाली श्रीलेखा ने कहा कि नर्सों को केवल उनके वरिष्ठ ही नहीं, बल्कि मरीजों के सम्बंधी भी मौखिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, जैसा कि अखबारों में छपता है, कुछ मामलों में उनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है। अध्ययन में कहा गया है कि मरीजों की जान बचाने के मामले में नर्सों के योगदान की बहुत सी कहानियां हैं, लेकिन उनके योगदान पर ध्यान नहीं दिया जाता। यह सच है कि महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यों में भाग लेने वाले डॉक्टरों का हर जगह नाम होता है, लेकिन नर्सों के नाम का रिकॉर्ड में कभी कोई उल्लेख नहीं होता, उदाहरण के लिए हृदय के प्रथम आपरेशन जैसे कार्य। नर्सों के शोषण का एक और तरीका यह है कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों के प्रमाण पत्रों को ‘जब्त’ कर लेते हैं जिससे वे भारत या विदेश में अच्छे अवसर हासिल नहीं कर पातीं। अध्ययन के अनुसार, निजी अस्पतालों में नर्सों के साथ अन्य तरह की धोखाधड़ी भी की जाती है। उनका वेतन कागजों में कुछ और दर्शाया जाता है, जबकि हकीकत में उन्हें इससे कम पैसे दिए जाते हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:04 AM
भारतीय जरदोजी से अपनी जैकेटें सजाना चाहता हूं : शॉन पॉल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18732&stc=1&d=1350259774

नई दिल्ली। ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित कलाकार शॉन पॉल अपने पहले भारत दौरे के लिए तैयार हैं और वह अपनी जैकेटों को प्रख्यात जरदोजी कशीदाकारी से सजाने के लिए भारतीय फैशन डिजाइनरों से मिलना भी चाहते हैं। जमैका के 39 वर्षीय शॉन पॉल ताजमहल देखने के लिए जाएंगे और अपने भारतीय प्रशंसकों को अपने हाल ही रिलीज एलबम ‘तोमहाक टेक्नीक’ के गीत-संगीत से भी अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास भारत में बहुत सीमित समय है, इसलिए मेरी योजनाएं भी सीमित हैं। मैं ताजमहल जाना चाहूंगा। मुझे भारतीय डिजाइनरों से मिलने और अपनी जैकेटों को परंपरागत भारतीय जरदोजी के काम से सजाने की भी जरूरत है। मैं भारतीय व्यंजनों का आनंद भी लेना चाहता हूं। शॉन पॉल दो नवंबर को दिल्ली में, तीन नवंबर को मुंबई में और चार नवंबर को बेंगलुरु में कार्यक्रम पेश करेंगे। वह थोड़े अधिक समय के लिए भारत आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं छह साल से भारत आना चाहता था और ब्लू नोट एंटरटेनमेंट का शुक्रिया अदा करता हूं जिसकी वजह से मैं अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए कार्यक्रम पेश करूंगा। मैंने इस देश के बारे में बहुत कुछ सुना है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा अनुभव शानदार होगा। मैं अपने साथ तोमहाक टेक्नीक ले कर आ रहा हूं और इसके बारे में भारतीय प्रशंसकों की प्रतिक्रिया के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:12 AM
हनी सिंह की प्रस्तुति की खुमारी में थिरके लोग

गुड़गांव। रैप शैली के चर्चित गायक हनी सिंह ने अपनी जारेदार प्रस्तुति से हुडा जिमखाना क्लब में छह हजार से भी अधिक लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ‘अंग्रेजी बीट’ और ‘ब्राउन रंग’ जैसे गीतों से चर्चित हुए हनी सिंह के प्रदर्शन का खुमार ऐसा चढ़ा कि एक घंटे से भी अधिक वक्त की प्रस्तुति के बाद भी लोग ‘और’ की मांग करते रहे। गौरतलब है कि हनी सिंह ने ‘कॉकटेल’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी प्रस्तुति दी है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:13 AM
वायुसेना सियाचिन अभियान के लिए खरीदेगी 12 हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिक बेहतर संसाधनों की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि भारतीय वायुसेना वहां तैनाती के लिए 12 नए हल्के हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रही है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने 12 चीतल हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को आग्रह प्रस्ताव भेजा है। इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल उत्तरी सीमाओं पर अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभियानों के लिए किया जाएगा। चीतल हेलीकॉप्टर चीता हेलीकॉप्टरों का उन्नत रूप हैं, जिनमें हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित अधिक शक्तिशाली इंजन लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के पास लेह और जम्मू कश्मीर के थोइसे में तैनात चीता-चेतक हेलीकॉप्टरों की अपनी कुछ स्क्वाड्रन हैं। ये हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल पर तैनात सेना के जवानों को हवाई रसद मुहैया कराते हैं। उन्होंने कहा कि चीतल हेलीकॉप्टर इसलिए खरीदे जा रहे हैं क्योंकि नए लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) हासिल करने में विलम्ब हो रहा है। यह विलम्ब हाल में खरीद प्रक्रियाओं को रद्द किए जाने की वजह से हुआ है। एलयूएच के बेड़े को वायुसेना और थलसेना के चीता-चेतक हेलीकॉप्टर बेड़े की जगह तैनात किया जाना था। रक्षा मंत्रालय 197 एलयूएच खरीद रहा है। इनमें से 133 थलसेना को दिए जाएंगे, जबकि शेष वायुसेना को मिलेंगे। नौसेना ने भी 56 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए निविदा जारी की है, जो इसके विंटेज हेलीकॉप्टरों चीता और चेतक की जगह लेंगे। आधुनिकीकरण की प्रक्रिया से गुजर रहे भारतीय सशस्त्र बलों ने अगले पांच से 10 साल में विभिन्न जरूरतों के लिए एक हजार से अधिक हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:13 AM
राष्ट्रपति अपने पैतृक निवास में करेंगे दुर्गा पूजा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हर बार की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला स्थित अपने पैतृक आवास मिरिती में दुर्गा पूजा करेंगे। मुखर्जी 20 अक्टूबर को महाषष्ठी के मौके पर अपने घर पहुंचेंगे। 23 अक्टूबर तक पूजा करेंगे और 23 अक्टूबर को ही राष्ट्रीय राजधानी लौट आएंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:14 AM
नीतीश की अधिकार यात्रा स्थगित

पटना। बिहार के मधुबनी जिले में दो दिन तक हुई हिंसा का असर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अधिकार यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम पर भी देखने को मिला, जहां बक्सर और भोजपुर की सभाएं स्थगित कर दी गर्इं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मधुबनी में हिंसा और तोड़फोड़ के कारण मुख्यमंत्री की अधिकार यात्रा के दौरान बक्सर और भोजपुर में होने वाली सभाएं स्थगित कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री को अधिकार यात्रा के दौरान सभाओं को सम्बोधित करना था और वह दोनों स्थानों पर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सम्बोधन को छोड़कर अधिकार यात्रा के दौरान जदयू के विधायक और उनके मंत्रियों का सम्बोधन कार्यक्रम पूर्ववत रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री व्यक्तिगत स्तर पर मधुबनी के हालात पर नजर रखे हुए हैं। एक छात्र की हत्या के विरोध में भड़की हिंसा को दबाने के लिए पुलिस की गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि जयनगर में तीन घायल हो गए थे। नीतीश कुमार ने कैमूर में अधिकार यात्रा के दौरान अपने कार्यक्रम को अल्पावधि का कर दिया था और मधुबनी की स्थिति का जायजा लेने के लिए वह राजधानी पटना लौट आए थे। बीते महीने एक छात्र की मौत के बाद शुक्रवार और शनिवार को मधुबनी शहर, कलुवाही, जयनगर और राजनगर में हिंसा हुई थी। बहरहाल, मधुबनी में रविवार को स्थिति पूरी तरह शांत रही। पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मधुबनी में शांति बनी हुई है और जिले में कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है। मधुबनी की घटना को लेकर प्रमुख विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वाम दलों ने सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया है, जिसका समर्थन लोजपा और राजद ने किया है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:15 AM
भारत-बांग्लादेश के अधिकारी करेंगे एलसीएस की समीक्षा

अगरतला। भारत और बांग्लादेश के गृह सचिव यहां अखौरा एकीकृत भूमि सीमाशुल्क स्टेशनों (एलसीएस) के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। गृह सचिव आर. के. सिंह और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मंजूर हुसैन अखौरा एलसीएस जाएंगे और वहां नए एलसीएस के निर्माण की समीक्षा करेंगे। इस नए एलसीएस के लिए भारत ने 73.5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। सिंह ढाका भी जाएंगे और वहां एक बैठक करेंगे। इसके बाद वह और हुसैन हेलीकॉप्टर से अखौरा पहुंचेंगे। तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने गत 17 मई को यहां एलसीएस की आधारशिला रखी थी और इसका निर्माण प्रगति पर है। सूत्रों ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद दोनों गृह सचिव हेलीकॉप्टर से ढाका लौट जाएंगे। देश की भू सीमाओं पर विभिन्न प्रवेश और निकासी द्वारों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी से उबरने के लिए एकीकृत भूमि सीमाशुल्क स्टेशन बनाए जाने हैं। समझा जाता है कि ये स्टेशन सुरक्षा, आव्रजन, सीमाशुल्क आदि के बेहतर कामकाज के लिए सुविधा मुहैया कराएंगे। साथ ही ये स्टेशन सीमा के दोनों ओर लोगों की आवाजाही और सामान ढुलाई में भी सहायक साबित होंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:28 AM
अब 11 लाख रुपए का होगा ज्ञानपीठ पुरस्कार

नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली राशि सात लाख रुपए से बढ़ाकर 11 लाख रुपए कर दी गई है। ज्ञानपीठ के निदेशक रवीन्द्र कालिया ने बताया कि भारतीय ज्ञानपीठ की स्थापना वर्ष 1944 में हुई थी और 1965 में ज्ञानपीठ पुरस्कार की शुरुआत हुई थी। प्रथम पुरस्कार गोविन्द शंकर कुरूप की मलयालय कृति ‘ओटक्कुषल’ को दिया गया था, जिसकी पुरस्कार राशि एक लाख रुपए थी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार राशि बढ़ते-बढ़ते पांच लाख रुपए और सात लाख रुपए हो गई। 46वां ज्ञानपीठ पुरस्कार कन्नड़ लेखक चंद्रशेखर कंबर को बेलगाम में प्रदान करते वक्त अपने सम्बोधन में ज्ञानपीठ के प्रबंध ट्रस्टी आलोक जैन ने घोषणा की कि अगले साल से इस पुरस्कार की राशि 11 लाख रुपए होगी और टाई होने की स्थिति में पहले की तरह पुरस्कार की राशि को आधा-आधा नहीं किया जाएगा, बल्कि दोनों पुरस्कृत लेखकों को पूरी-पूरी राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हिन्दी के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार 1968 में सुमित्रानंदन पंत की कृति ‘चिदम्बरा’ के लिए प्रदान किया गया था। 1982 के 18वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से यह सम्मान लेखक के संपूर्ण योगदान के लिए दिया जाने लगा। कालिया ने कहा कि भारतीय भाषाओं के लिए दिया जाने वाला ज्ञानपीठ पुरस्कार अब संभवत: सबसे अधिक राशि का प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार हो गया है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:32 AM
दिल्ली उच्च न्यायालय बम विस्फोट कांड
आज शुरू होगी मुकदमे की सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में पिछले साल हुए आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी द्वारा गिरफ्तार वसीम अकरम मलिक के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई सोमवार को शुरू होगी। उच्च न्यायालय परिसर में सात सितंबर, 2011 को हुए इस हमले में 15 व्यक्ति मारे गए थे और 79 अन्य जख्मी हो गए थे। जिला न्यायाधीश एच. एस. शर्मा ने मलिक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग निर्धारित किए थे। उन्हीं की अदालत में इस मुकदमे की सुनवाई शुरू होगी। अदालत ने मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक साजिश, हत्या करने या जख्मी करने के इरादे से शरारत, विस्फोटक पदार्थ के जरिए नुकसान पहुंचाने, हत्या, हत्या के प्रयास और गंभीर चोट पहुंचाने के अभियोग निर्धारित किए हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून और विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत भी अभियोग निर्धारित किए गए हैं, लेकिन अदालत ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में अभियोग निर्धारित करने के राष्ट्रीय जांच एजेन्सी के आग्रह को अस्वीकार कर दिया था। अदालत के 18 सितंबर, 2012 के इस निर्णय को राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दे रखी है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में मलिक को नोटिस जारी कर रखा है। अदालत ने मलिक के खिलाफ अभियोग निर्धारित करते समय आमीर अब्बास देव के बयान का हवाला दिया था। देव को इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वह वादा माफ गवाह बन गया था। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि सारे साक्ष्यों से पता चलता है कि वसीम अकरम पिछले साल 29 जून को दिल्ली आया था और उसने उच्च न्यायालय सहित विभिन्न स्थानों की टोह ली थी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:32 AM
सस्ती लोकप्रियता की कोशिश कर रहे हैं केजरीवाल : नारायणसामी

चेन्नई। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के परिवार से जुड़े ट्रस्ट पर आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है। उन्हें लोकतंत्र, संसदीय प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी नहीं है। वह लोकप्रियता चाहते हैं और इसके लिए मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। नारायणसामी ने कहा कि केजरीवाल को एक दिन इसका आभास होगा और वह सबक सीख जाएंगे। खुर्शीद का बचाव करते हुए उन्होंंने कहा कि कोई अनियमितता नहीं हुई। यह एक निजी लेनदेन था और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सरकार ने सहयोग किया। केजरीवाल लोगों की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्हें एक दिन इसका सबक मिल जाएगा। नारेबाजी और शोर-शराबा करने वाले 100 लोग देश का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:33 AM
फोन टेप करने के लिए एनआईए ने सीएमएस सुविधा मांगी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दूरसंचार विभाग से दूरसंचार टेलीफोन कॉल्स की टेपिंग व सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों की निगरानी के लिए केंद्रीय निगरानी प्रणाली (सीएमएस) लगाने का दूरसंचार विभाग से अनुरोध किया है। इस मॉनीटरिंग के बाद मोबाइल कंपनियों का सहारा लिए बगैर उनके संचार तंत्र पर होने वाली बातचीत और प्रेषित डाटा की निगरानी की जा सकती है। एजेंसी के महानिरीक्षक (खुफिया एवं परिचालन) लोकनाथ बेहरा ने विभाग के उप महानिदेशक (सुरक्षा) राम नारायण को एक पत्र में अनुरोध किया है कि एनआईए के पूर्णत: चालू हो जाने के बाद उसके लिए सीएमएस लगाया जाए। मुंबई में आतंकी हमलों के बाद गठित राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट आॅफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ कई बैठकें कीं। सी-डॉट को सीएमएस परियोजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनआईए ने दूरसंचार विभाग को सूचित किया है कि उसके कुछ अधिकारियों ने सी-डॉट में सीएमएस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी की है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:33 AM
मिसाइल परीक्षण स्थल बदलने के लिए औपचारिक आदेश जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंती नटराजन ने औपचारिक आदेश जारी करके नौसेना को अपना प्रस्तावित मिसाइल परीक्षण स्थल अंडमान निकोबार द्वीप में तिलांगचोंग वन्यजीव अभयारण्य से किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करने को कहा है। नौसेना ने वन्यजीव के राष्टñीय बोर्ड की स्थानीय समिति के साथ हाल में हुई बैठक में तिलांगचोंग पर परीक्षण स्थल बनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय पर दबाव बनाया था, जिसका समिति ने विरोध किया था। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के अनुसार जयंती नटराजन ने अब औपचारिक आदेश जारी करके अंडमान निकोबार सरकार से कहा है कि वह नौसेना को किसी अन्य स्थान पर परीक्षण स्थल बनाने को कहे। नटराजन ने कहा कि इस परीक्षण स्थल से स्थानीय पक्षी निकोबार मेगापोड की इस क्षेत्र में पाई जाने वाली एक उपप्रजाति को खतरा हो सकता है। नब्बे के दशक में इस उपप्रजाति के पक्षियों की संख्या 2000 थी जो अब 200 से भी कम रह गई है। इन पक्षियों के लिए तिलांगचोंग सबसे सुरक्षित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निकोबार बुलबुल, निकोबार स्पैरोहॉक और कोकोनट क्रैब जैसे अन्य कई पक्षी रहते हैं। निकोबार में रहने वाले लोग तिलांगचोंग को पवित्र स्थल मानते हैं और यहां शिकार करना मना है। उन्होंने भी नौसेना के प्रस्ताव का विरोध किया है। समिति के सदस्य ए. रहमानी ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यहां परीक्षण स्थल बनाने से इस क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों को खतरा है। नटराज ने कहा कि भारतीय नौसेना से आग्रह है कि वह परीक्षण स्थल के लिए ऐसे वैकल्पिक स्थान पर विचार करे जहां प्रकृति को नुकसान न हो।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:34 AM
‘प्लास्टिक की खाली बोतलों से रोशन होंगी देश की झुग्गियां’

जालंधर। देश भर में नई-नई खोजों को बढ़ावा देने वाले विज्ञान भारती ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे खाली और बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों में पानी भर कर बिना किसी खर्च के देश के विभिन्न महानगरों की चौड़ी-चौड़ी सड़कों के किनारे बनी करोड़ों अंधेरी झुग्गियों को रोशन करने में सहायता मिलेगी। विज्ञान भारती ने राष्ट्रीय पर्यावरण एवं ऊर्जा विकास अभियान (एनईईडीएम) की सहायता से सूरज और सड़कों के किनारे खड़े खंभों पर लगे हेलोजन के प्रकाश का इस्तेमाल कर झुग्गियों को बिल्कुल मुफ्त में रोशन करने के इंडोनेशियाई फार्मूले को विकसित किया है। जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी परिसर में तीसरे अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में इस पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में अंधेरी झुग्गी की एक डमी बनाई गई। इसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों में पानी भर कर उसे प्रकाशित किया गया। प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बनी इस झुग्गी को देखने के लिए पंजाब भर से लोग आ रहे हैं। इस तकनीक को विकसित करने वाले विज्ञान भारती के राष्ट्रीय समन्वयक अमित कुलकर्णी ने बताया कि आमतौर पर झुग्गियों में खिड़कियां नहीं होतीं। उसमें रहने वाले लोगों के लिए रात और दिन में कोई फर्क नहीं होता है। हमने पानी भरी प्लास्टिक की बोतल को छत में छेद कर ऐसे लटकाया जिससे उसका आधा हिस्सा ऊपर की ओर और आधा हिस्सा अंदर की ओर हो। इस प्रक्रिया में बोतल में भरा पानी सूरज के प्रकाश को रिफ्लेक्ट कर कमरे को पूरी तरह रोशन करता है। डमी झुग्गी के अंदर इस प्रक्रिया से इतनी रोशनी है कि आप किताब भी पढ़ सकते हैं। रात में सड़कों के किनारे खंभों में लगे हेलोजन के प्रकाश को भी यह प्रतिबिंबित करता है और घर में काम करने के लिए जितनी रोशनी चाहिए उतनी इससे मिलती है। यह पूछने पर कि बरसात के दिनों में या सूर्यास्त के बाद रोशनी कैसे आएगी, कुलकर्णी ने कहा कि बरसात के दिनों में भी दिन के वक्त प्रकाश तो होता है यह उसे प्रतिबिंबित करेगा। रही बात शाम के वक्त, तो झुग्गी जंगलों या सुनसान स्थानों पर तो होती नहीं। सड़कों के किनारे खंभों पर लगे हेलोजेन के प्रकाश से भी यह कमरे को रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से थोड़ा हटकर बनी झुग्गियों में इसका प्रयोग किया गया और यह सफल रहा। हम जल्दी ही इस तरीके से देश के अन्य हिस्सों में भी झुग्गियों को रोशन करने की कोशिश करेंगे। यह पूछे जाने पर कि बोतल के पानी को बार-बार बदलना होगा, उन्होंने कहा कि हां, बदला जा सकता है लेकिन इसमें अगर ब्लीचिंग पाउडर और नमक मिला दिया जाए तो पानी बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे रोशनी भी और तेज होगी। ब्लीचिंग पाउडर पानी में काई और फफूंद बनने से रोकेगा। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के महानिदेशक तथा विज्ञान भारती के उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि हमने भोपाल और अन्य शहर में झुग्गियों को रोशन करने के लिए ऐसा प्रयोग किया है। यह सफल रहा है। वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना को बढ़ावा दे रही है। हालांकि अब झुग्गियों को हटाने की योजना है। उनकी जगह पर पक्के मकान बन रहे हैं। फिर भी जब तक झुग्गी पूरी तरह नहीं हटतीं, तब तक हम इसका प्रयोग जारी रखेंगे। हमारी योजना अन्य इलाकों की झुग्गियों में भी इसका प्रयोग करने की है। उन्होंने कहा कि यह झुग्गियों में ही क्यों। अगर इस तकनीक को और विकसित किया गया तो इससे झुग्गियों के स्थान पर बनाए जाने वाले पक्के मकानों को भी रोशन करने में सहायता मिलेगी। हमने विज्ञान भारती और प्रौद्योगिकी के छात्रों से इस तकनीक को और विकसित करने के लिए कहा है। विज्ञान भारती के महासचिव जय कुमार अप्पाकुट्टन ने कहा कि प्रकृति ने हमें उपहार के तौर पर अनमोल चीजें दी हैं। जरूरत है उनकी पहचान और उनका दोहन कर उसे इस्तेमाल में लाने की। संगठन का लक्ष्य वातावरण के अनुकूल और बिना किसी खर्च के इसे देश की बीस करोड़ झुग्गियों में लगा कर उन्हें रोशन करना है। यह दिन के वक्त तो प्रकाश का एक विकल्प है ही, रात के दौरान भी हेलोजन लाइटों की रोशनी को आॅब्जर्व कर यह झुग्गियों को प्रकाशित करेगा।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:35 AM
खुर्शीद ट्रस्ट: 17 जिलों को चार सेक्टर में बांट कर हो रही है जांच

लखनऊ। विकलांगों के नाम पर घोटाला करने का आरोप झेल रहे केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं, क्योंकि विकलांगों के नाम पर पैसा हड़पने सम्बन्धी उनके ट्रस्ट पर लगे आरोपों की जांच राज्य के 17 जिलों को चार सेक्टरों में बांट कर की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश से खुर्शीद की अध्यक्षता और उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद के निर्देशन में चल रहे डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की जांच ने तेजी पकड़ ली है। ट्रस्ट पर विकलांगों के नाम पर केन्द्र सरकार से पैसा लेकर हड़पने का आरोप है। इसी आरोप को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल कानून मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ट्रस्ट पर लगे आरोपों की जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू के अपर पुलिस महानिदेशक ए.एल. बनर्जी ने बताया कि 17 जिलों को चार सेक्टरों में बांट कर जांच की जा रही है। इन 17 जिलों में शिविर लगाकर ट्रस्ट ने विकलांगों को उपकरण देने और उनका इलाज कराने का दावा किया है। बनर्जी ने बताया कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि रिपोर्ट जल्दी आ जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:36 AM
भारत, बांग्लादेश आज से करेंगे गृह सचिव स्तर की वार्ता

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के बीच सोमवार से ढाका में गृह सचिव स्तर की दो दिवसीय वार्ता शुरू होगी। इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग, उल्फा नेता अनूप चेतिया को सौंपने और प्रत्यर्पण संधि को जल्द अंजाम पर पहुंचाने जैसे मुद्दे मुख्य एजेंडे में होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव आर. के. सिंह भी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मंजूर हुसैन से घुसपैठ, तस्करी एवं मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान सिंह बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल से अपनी वार्ता जारी रखने के लिए ढाका पहुंचने से पहले त्रिपुरा सीमा पर स्थित अखौरा का दौरा करेंगे। अखौरा में दोनों पक्ष भारत द्वारा स्थापित किए जा रहे नए भू कस्टम केंद्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। सचिव स्तर की वार्ता के सम्बंध में रविवार को आधिकारिक स्तर पर संयुक्त कार्य समूह की बैठक हुई।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:37 AM
प्रणव मुखर्जी आज करेंगे पेट्रोटैक 2012 का उद्घाटन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 10वें अंतर्राष्ट्रीय तेल एवं गैस सम्मेलन और प्रदर्शनी ‘पेट्रोटैक 2012’ का आज उद्घाटन करेंगे। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में इस सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रही है। सम्मेलन और प्रदर्शनी 17 सितम्बर तक विज्ञान भवन और प्रगति मैदान में चलेंगे। दो साल में आयोजित होने वाले पेट्रोटैक का इस बार थीम ‘बदलते परिवेश में हाइड्रोकार्बन और उसके बाद’ है। विज्ञान भवन में सम्मेलन के मीडिया कक्ष का रविवार को उद्घाटन करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने कहा कि हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में देश काफी आगे बढ़ा है। पहले भारत को निम्न हाइड्रोकार्बन वाला देश माना जाता था किंतु पिछले वर्षों में हुए सर्वेक्षण से तस्वीर बदल गई है और देश में तेल भंडार की संभावनाएं बहुत बढ़ी हैं। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव जी. सी. चतुर्वेदी, इंडियन आयल के अध्यक्ष आर. एस. बुटोला, सम्मेलन के संयोजक एस. के. सारगी और इंडियन आयल के अनुसंधान एवं विकास विभाग के निदेशक आर. के. मल्होत्रा समेत बड़ी संख्या में मंत्रालय और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:38 AM
मलाला हमला : तालिबान कमांडर के तीन भाई गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर भाग स्वात में मानवाधिकार कार्यकर्ता 14 वर्षीय मलाला यूसुफजई पर हमले के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने छापे के दौरान हमले में शामिल होने के संदेह में एक शीर्ष तालिबान कमांडर के तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है। मलाला अभी तक रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में वेंटीलेटर पर है और उसकी हालत में सुधार है। अधिकारियों ने कहा कि तीनों संदिग्धों को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले से गिरफ्तार किया गया। उन्हें पूछताछ के लिए किसी गोपनीय स्थान पर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों का एक भाई तालिबान के मौलाना फजलुल्ला के नेतृत्व वाली शाखा का शीर्ष कमांडर था। इन तीनों की गिरफ्तारी से एक दिन पहले स्वात जिले के पुलिस प्रमुख गुल अफजल खान अफरीदी ने कहा था कि उन्होंने मलाला पर हमला मामले में जांच में महत्वपूर्ण प्रगति करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मलाला और उसकी दो सलेहियों पर मंगलवार को हुए हमले का कथित सरगना अताउल्ला अब भी फरार है। उन्होंने कहा था कि पुलिस को आशा है कि वह जल्दी ही अताउल्ला को गिरफ्तार कर लेगी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:39 AM
जरदारी के हस्तक्षेप पर गिलानी ने की प्रधानमंत्री अशरफ से सुलह

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अपने बेटे की गिरफ्तारी रुकवा नहीं पाने पर सरकार का विरोध दर्ज करने के कुछ दिन बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के हस्तक्षेप पर मौजूदा प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से सुलह कर ली है। गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी को सुप्रीम कोर्ट में नशीले पदार्थ एफेड्राइन के आयात में कथित अनियमितताओं के मामले में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह जमानत मांगने गया था। सेना द्वारा संचालित नारकोटिक्स रोधी बल ने गिलानी के बेटे को आरोपी बनाया था। इस घटनाक्रम से नाराज गिलानी ने अपने बेटे की गिरफ्तारी नहीं रोक पाने पर अशरफ की निंदा की थी। गिलानी ने कहा था कि मैं सुप्रीम कोर्ट के परिसर में मेरे बेटे अली मूसा की गिरफ्तारी नहीं रोक पाने और मेरे समय के अधिकारियों को बदलने को लेकर सरकार से खुश नहीं हूं। गिलानी ने प्रेसीडेंसी को भी छोड़ दिया था, जहां वह जून में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें अवमानना का दोषी ठहराने और अयोग्य करार दिए जाने के बाद से रह रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर मेरी पार्टी की सरकार मेरे बेटे की गिरफ्तारी रोक पाने में नाकाम रहती है तो मेरा प्रेसीडेंसी में रहने का कोई मतलब नहीं है। गिलानी के बयान के बाद जरदारी ने उन्हें कुछ दिन पहले प्रेसीडेंसी बुलाया था। जरदारी ने बैठक में अशरफ को भी बुलाया। प्रेसीडेंसी के एक सूत्र ने बताया कि जरदारी ने गिलानी की बात को अच्छी तरह सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि प्रमुख मुद्दों पर उनकी सलाह की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसके अलावा गिलानी को बताया गया कि सरकार उनके बेटे को लेकर चिंतित है और उनके लिहाज से राहत पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सूत्र ने कहा कि गिलानी को आज खुश होना चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके बेटे अली मूसा की जमानत की पुष्टि कर दी है। खबरों में इन बातों को लेकर अटकलें थीं कि मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व में न्यायपालिका ने जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को सुलझाने के लिए गिलानी के साथ कोई बीच का रास्ता क्यों नहीं तलाशा। अशरफ की टीम और न्यायपालिका के बीच मामलों में स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने को लेकर समझौते की खबरें हैं। कुछ जानकारों की दलील है कि शीर्ष अदालत द्वारा अली मूसा को जमानत की पुष्टि न्यायपालिका द्वारा अशरफ की सरकार को दी गई छूट का हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:39 AM
यूएई मलाला के लिए हवाई एम्बुलेंस भेजेगा

इस्लामाबाद। संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार ने तालिबान के हमले का शिकार हुई मलाला यूसुफजई को इलाज के लिए विदेश भेजे जाने की सूरत में हवाई एम्बुलेंस भेजने की योजना बनाई है। संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के राजदूत जमील अहमद खान ने पाकिस्तान के एक टीवी को बताया कि विमान में साथ जाने वाले चालक दल के सदस्यों तथा छह डॉक्टरों के लिए वीजा आदि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मलाला के दुबई और अबु धाबी के तीन अस्पतालों में इलाज के प्रबंध किए गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि लड़की को विदेश भेजने का कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन हवाई एम्बुलेंस आपात योजना का एक हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:40 AM
आतंकवाद से मुकाबला करे पाक : करजई

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई पर तालिबानी हमले की कड़ी निंदा करने के साथ ही पड़ोसी देश के शीर्ष नेताओं और धार्मिक नेताओं को पत्र लिखकर दोनों देशों में आतंकवाद के मुकाबले में मदद की अपील की है। तालिबान ने नौ अक्टूबर को मलाला यूसुफजई को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के समय मलाला स्कूल से घर लौट रही थी। मलाला को पाकिस्तान में बालिका शिक्षा का झंडा बुलंद करने के लिए काफी सम्मान की नजरों से देखा जाता है। राष्ट्रपति ने कहा कि यूसुफजई पर हमला इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों को आतंकवाद तथा कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए समन्वित कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने यूसुफजई पर हमले को अफगानिस्तान की बालिकाओं पर भी हमला करार दिया है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:43 AM
अब गायन के क्षेत्र में भी दिया जाएगा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

खंडवा। मध्य प्रदेश सरकार अब गायन के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान प्रदान करेगी। अभी यह पुरस्कार सिनेमा क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को प्रदान किया जाता है। पंद्रहवें राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह में संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई से खंडवा में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत भी कर दी जाएगी और फिल्म अभिनेता अशोक कुमार (दादा मुनि) के नाम पर खंडवा में संस्कृति विभाग फिल्म समारोह का भी आयोजन करेगा। विख्यात पार्श्व गायक, अभिनेता और बहुआयामी प्रतिभा के धनी दिवंगत किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को यहां शर्मा ने प्रख्यात पटकथाकार सलीम खान को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी रंजना बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह और अन्य लोग मौजूद थे। किशोर कुमार की जन्मस्थली पर आयोजित समारोह में सलीम खान को सम्मान स्वरूप दो लाख रुपए, शॉल और श्रीफल भेंट किया गया। इस मौके पर सलीम खान की पत्नी और अपने जमाने की जानी-मानी नृत्यांगना हेलन भी मौजूद थीं। राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान प्राप्त करने के बाद सलीम खान ने राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए खंडवा के लोगों से मिले प्रेम और मेहमाननवाजी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति शुक्रिया अदा करने के लिए उनके पास अल्फाज नहीं हैं। इस मौके पर मंत्री बघेल ने कहा कि भारतीय सिनेमा हिन्दी भाषा का प्रचारक है और सलीम खान ने भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। कार्यक्रम में स्वागत से अभिभूत हेलन ने कहा कि खंडवा आकर उन्हें आत्मिक प्रसन्नता हुई है। उन्होंने आत्मिक स्वागत के लिए खंडवावासियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। अलंकरण समारोह के बाद विख्यात पार्श्वगायक उदित नारायण ने अपने साथियों के साथ सुरमय प्रस्तुति भी दी। उन्होंने किशोर कुमार के प्रसिद्ध गाने भी गाए।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:46 AM
वाड्रा के खिलाफ आरोप राजनीति से प्रेरित : मोइली

मंगलोर ! केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज आरोप लगाया कि सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ के साथ उनके व्यापारिक सौदों को लेकर लगाये गए आरोप ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं। कंपनी मामलों के मंत्री ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) कार्यकर्ता केजरीवाल कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यहां कहा, ‘‘वाड्रा के खिलाफ डीएलएफ से कृपादृष्टि प्राप्त करने के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और केजरीवाल कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ मोइली ने कावेरी जल बंटवारा विवाद पर कावेरी घाटी में वर्तमान जमीनी हकीकत उच्चतम न्यायालय में पेश करने में असफल रहने के लिए भाजपा शासित कर्नाटक सरकार आड़े हाल लिया जिसने राज्य को तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी छोडे जाने का विरोध करते हुए कहा कि तमिलनाडु में इस महीने वर्षा होने वाली है और मेट्टूर बांध में पर्याप्त पानी जमा है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि पार्टी राज्य में सत्ता में आई, तो भाजपा नेताओं के खिलाफ सभी आरोपों की जांच करायी जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:47 AM
मोदी की ट्विटर पर की गई टिप्पणी देश का अपमान : गोगोई

गुवाहाटी ! असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की असम और एफडीआई को लेकर ट्विटर पर की गई टिप्पणी ‘देश का अपमान’ है। गोगोई ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मोदी की कथित टिप्पणी देश विशेष तौर पर असम का अपमान है जिसमें कथित रूप से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने हमारे लोकतंत्र को ‘विदेशियों की, विदेशियों द्वारा और विदेशियों के लिए सरकार’ के रूप में फिर से परिभाषित किया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया है। गोगोई ने पूछा, ‘‘क्या मोदी यह बताएंगे कि राजग सरकार ने केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान घुसपैठ रोकने के लिए क्या कदम उठाये थे।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस मुद्दे को चुनावों के समय संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए उठाती है और सत्ता में रहने के दौरान छोड़ देती है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:49 AM
हिन्दुत्व ही विश्व को एक सूत्र में पिरोने का मार्ग : भागवत

फरीदाबाद ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दुत्व ही समस्त विश्व को एक सूत्र में पिरोने का मार्ग है और विविधता में एकता का आधार है। यहां दशहरा मैदान में संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि चीन का आम आदमी भारत को अपना सांस्कृतिक गुरू मानता है, लेकिन चीन की सरकार का रवैया पूर्णतया साम्राज्यवादी एवं भारत विरोधी ही रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे लिये दुनिया बाजार नहीं बल्कि हमारा कुटुंब है, लेकिन चीन की नीयत साफ नहीं है, उसने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। तिब्बत को हड़प रखा है और हमारे कई क्षेत्रों में वह अपना अधिकार जताता है। देश की सीमाओं का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे देश की सीमायें सुरक्षित नहीं हैं। हमारी सीमाओं पर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम आदि रास्तों से घुसपैठ हो रही है। भागवत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ बार-बार दोास्ती का हाथ बढाये जाने के बावजूद वह देश में आतंकवादी भेज रहा है। सुरक्षा एजेंसियों एवं राज्यपालों की रपट पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से असम में भयंकर हिंसा जैसे परिणाम सामने आते हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:53 AM
किसी भी जांच के लिए तैयार खुर्शीद, पर इस्तीफे का इरादा नहीं
मीडिया के सवालों से क़ानून मंत्री हुए आपे से बाहर, टीवी टुडे ग्रुप के संवाददाता को चुप रहने और चले जाने को कहा

नई दिल्ली ! विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने और पत्नी द्वारा संचालित डा. जाकिर हुसैन ट्रस्ट के कोष में 71 लाख रुपये की कथित हेराफेरी के आरोपों को पूरी तरह गलत करार देते हुए कुछ दस्तावेज पेश किये और किसी भी जांच का सामना करने की इच्छा जाहिर की लेकिन स्पष्ट किया उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। लंदन से स्वदेश लौटने के बाद ट्रस्ट के कोष में हेराफेरी के आरोपों पर खुर्शीद ने कहा कि सरकार में उनके बने रहने के बारे में कोई भी निर्णय उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया है लेकिन वह प्रधानमंत्री से मिलकर इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे। आज करीब डेढ घंटे की प्रेस वार्ता में खुर्शीद और टीवी टुडे ग्रूप के संवाददाताओं के बीच गहमागहमी भरा महौल देखा गया और संवाददाताओं के कई प्रश्नों पर वह कई बार उत्तेजित भी दिखे। एक बार तो उन्होंने टीवी टुडे ग्रूप के संवाददाता को चुप रहने और चले जाने को कह दिया। प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले वह चाहते थे कि आज तक और हेडलाइन्स टुडे के संवाददाताओं को इससे बाहर रखा जाये लेकिन कुछ पत्रकारों के इसे अनुपयुक्त बताये जाने पर राजी हो गए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस्तीफा देंगे, खुर्शीद ने इसे पत्रकारिता नैतिकता और राजनीतिक नैतिकता के बीच का विवादित प्रश्न बताया। अगर टीवी चैनल के प्रमुख इस्तीफा देते हैं, तब वह भी इस्तीफा देने को तैयार हैं। विधि मंत्री ने चुनौती दी कि इस मामले की जांच करायी जाये और आरोप साबित होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह इस आशय की खबर प्रसाारित करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कैग समेत किसी भी सक्षम एजेंसी से मामले की जांच कराने को तैयार हंै लेकिन चैनल को भी इसके दायरे में रखा जाए। इस मामले की जांच वह मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक से जुड़े मामले की तरह भी कराने को तैयार हैं। केन्द्रीय विधि मंत्री ने बातचीत के दौरान चुनौती दी कि इस मामले की जांच करायी जाये और आरोप साबित होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि इस आशय की खबर प्रसारित करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हफलनामा गलत था, इसके बारे में साक्ष्य स्पष्ट नहीं है। लुई को कैसे पता होगा कि यह फर्जी है। इसलिए हमने उत्तरप्रदेश सरकार से इसके विभिन्न आयामों की जांच करने को कहा है। उत्तरप्रदेश सरकार रहस्यमय हलफनामे की जांच कर रही है जिसके बारे में संदेह व्यक्त किया गया है कि इस पर फर्जी हस्ताक्षर हैं। उत्तरप्रदेश सरकार को इसकी जांच करने दें।’ गौरतलब है कि ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि राज्य सरकार के जिस वरिष्ठ अधिकारी के इस पर हस्ताक्षर हैं, उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि दस्तावेज पर उन्होंने हस्ताक्षर किया है। अशक्तों के कैम्प से जुड़े आरोपों पर विधि मंत्री ने दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में अशक्त लोगों के लिए 34 कैम्प लगाए गए। विधि मंत्री ने कहा, ‘‘ इस मामले की स्वतंत्र जांच हो, आरोप साबित होने पर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरोप मुझसे संबंधित ट्रस्ट पर लगाये गए हैं, मेरी पार्टी पर नहीं। मेरी सरकार फैसला करेगी कि मेरे साथ क्या करना है । इस बारे में मैं निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री से मिलूंगा और अपनी बात रखूंगा।’’ खुर्शीद ने कहा कि वह सड़क पर शोर शराबा कर रहे किसी व्यक्ति के सवालों का जवाब देने नहीं आए हैं बल्कि इस विषय से जुड़े विभिन्न आयामों पर स्थिति स्पष्ट करने आए हैं। विधि मंत्री ने कहा कि मुख्य मुद्दा पूरी तरह से स्पष्ट है कि इस ट्रस्ट को 71 लाख रूपये दिये गए जिसकी वह अध्यक्षता कर रहे हैं और लुई (खुर्शीद की पत्नी) परियोजना निदेशक हैं । इस धनराशि की हेराफेरी के आरोप लगाए गए हैं। अपने आप को कांग्रेस का समर्पित सिपाही बताते हुए खुर्शीद ने कहा कि उन्हें जांच से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन इस जांच के दायरे में टीवी चैनल को भी लाया जाना चाहिए। विधि मंत्री ने कहा कि कोष में कोई हेराफेरी नहीं की गई और उत्तरप्रदेश सरकार ने इसका प्रमाणपत्र दिया है। इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्हें टीवी चैनल के स्टिंग से काफी ठेस पहुंची है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायणसामी ने खुर्शीद का बचाव करते हुये अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह खुर्शीद के खिलाफ आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ‘‘यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है। उन्हें नहीं पता कि लोकतंत्र, संसदीय प्रक्रियाएं क्या होती हैं। वह लोकप्रियता चाहते हैं और इसके लिए वह मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। नारेबाजी और शोर शराबा करने वाले 100 लोग देश का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं।’’ कानून मंत्री का आज सुबह यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर विरोध हुआ जहां इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। समर्थकों ने कुशक रोड पर भी खुर्शीद के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढा दी थी । खुर्शीद के खिलाफ आरोपों के बीच भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा, ‘‘वह विधि मंत्री हैं और उनसे देश का कानून कायम रखने की उम्मीद की जाती है। अगर धोखाधड़ी का आरोप है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच की आवश्यकता है।’’ खुर्शीद और उनकी पत्नी पर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के फायदे के लिए अधिकारियों का जाली हस्ताक्षर करने का आरोप है। उन्होंने आरोपों का खंडन किया है। टीवी टुडे के संवाददाताओं के साथ वाक्युद्ध के बाद संवाददाता सम्मेलन से लगभग बाहर चले गए खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाने वाली जांच के दायरे में 12 बिंदु होंगे। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए पद से इस्तीफा देने के सुझावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय सूचना आयोग ने हाल में विधि मंत्रालय को एक मामला भेजा था कि क्या सरकार से धन पाने वाले एनजीओ के कोष का ब्योरा आरटीआई अधिनियम के तहत आता है तो विधायी विभाग ने राय दी कि इस तरह के संगठन विवरण को सार्वजनिक करने को बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फाइल मेरे पास नहीं आई। जिस ट्रस्ट का उल्लेख था वह था जाकिर हुसैन ट्रस्ट।’’ उन्होंने संकेत दिया कि अगर वह चाहते तो मुद्दे को प्रभावित कर सकते थे। कैग की मसौदा रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि दस्तावेज अब सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय के पास उपलब्ध हैं इसलिए उसे लेखाकार को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि हम नए दस्तावेज सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वे अंतिम रिपोर्ट लिखते वक्त उसपर विचार करके खुश होंगे।’’ ओखला स्थित पते पर ट्रस्ट के सदस्यों के मौजूद नहीं होने के दावे को लेकर कैग पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कैग चाहता तो वह एक नोट छोड़कर न्यासियों से उनसे संपर्क करने को कह सकता था। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्दबाजी में नोट छोड़ना भूल गए होंगे। खुर्शीद ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक उनके पड़ोसी हैं और कैग अधिकारी जानते थे कि वह और उनकी पत्नी लुई कहां मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय में समाचार समूह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के अलावा और भी मामले दायर किए जाएंगे। ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोग चाहते हैं कि लंदन की अदालतों में भी मुकदमा दायर किया जाए क्योंकि चैनल वहां भी प्रसारित होता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता।’’ कुछ शिविर वाकई में आयोजित नहीं किए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि वस्तुत: जिले में अधिकारियों से पूछा गया था कि वे सूचित करें कि क्या उस तारीख को शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘शिविर का आयोजन 23 तारीख की जगह 24 या 25 सितंबर को हुआ हो। उनसे निश्चित तौर पर सिर्फ इस बात को सूचित करने को कहा गया होगा कि क्या किसी खास तारीख को शिविर का आयोजन किया गया।’’

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 05:55 AM
टीवी पर संसद कार्यवाही दिखाने की शुरुआत करने पर दुख है : बलराम जाखड़

नई दिल्ली ! टीवी माध्यम से संसद की कार्यवाही दिखाने की शुरुआत करने वाले लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ ने संसद में सदस्यों के दुर्व्यवहार के कारण संसद की गिरती साख पर चिंता व्यक्त की है । गांधी शांति प्रतिष्ठान में कंचन स्मृति की नौंवी व्याख्यानमाला के अंतर्गत ‘संसद का महत्व एवं इसकी गिरती साख’ विषय पर विचार रखते हुये पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में संसद सर्वोपरि है, और सभी सदस्यों को इसकी गरिमा बनाये रखने के लिए मर्यादित आचरण करना चाहिए। जाखड़ ने कहा, ‘‘मैंने संसद की कार्यवाही को टीवी में दिखाने की शुरुआत की थी, लेकिन आज मुझे अपने किये पर पछतावा हो रहा है।’’ वर्ष 1980 से 10 साल तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे जाखड़ ने कहा कि संसद देश की जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों की पंचायत है। पूरा देश अपने प्रतिनिधियों और संसद से बहुत उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में टीवी के माध्यम से पूरा देश संसद में सदस्यों द्वारा किये गये दुवर््यवहार और हंगामे को साक्षात रूप से देखता है। इससे सिर्फ संसद की गरिमा ही प्रभावित नहीं होती, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का क्षरण भी होता है। उन्होंने कहा कि संसद की पारदर्शिता और सदस्यों की प्रतिबद्धता दिखाने के उद्देश्य से मैंने टीवी माध्यम से संसद की कार्यवाही दिखाने की शुरूआत की थी, लेकिन आज सांसदों के हंगामें को देखकर मुझे अपने किये पर दुख हो रहा है। जाखड़ ने कहा कि संसद राजनीतिक पार्टियों के बहस का मंच है और सदस्यों को बहस के मंच पर हंगामा नहीं करना चाहिए। उन्होंने संसद सदस्यों को बहस के लिए आमंत्रित करते, उनसे जनता की भावनाओं पर खरा उतरने और लोकतांत्रिक मूल्यों की बचाने की अपील की। व्याख्यानमाला में राज्यसभा के पूर्व उपाध्यक्ष के रहमान खान और प्रख्यात गांधीवादी एवं पूर्व सांसद प्रो0 रामजी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संसद में ‘चर्चा’ पर जोर देते हुए रहमान ने कहा कि संसद में अगर ‘धनबल’, ‘बाहुबल’ का जोर और आपराधिक छवि के लोग आएंगे तो संसद की गरिमा पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि उन्होंने सदस्यों के लिए कोई अर्हता तय करने पर जोर नहीं दिया। संसदीय गरिमा को पहुंच रही ठेस के लिए उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं आने को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर समय के साथ इसमें बदलाव आते रहते तो शायद आज संसद में यह कमी देखने को नहीं मिलती। उन्होंने नये नियम कानून बनाने पर जोर दिया और कहा कि अगर संसद की गरिमा गिरती है तो लोगों की ताकत गिरती है। ‘संसद का महत्व और इसकी गिरती साख’ पर आयोजित व्याख्यानमाला के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, प्रबंध न्यासी अवधेश कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:03 AM
लापरवाह अधिकारियों की वजह से राजस्थान सरकार को फटकार

जयपुर। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अनुसार राज्यकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से नहीं करने और कर संग्रहण के उपायों में खामियों के कारण राजस्थान में दस्तावेजों के पंजीयन और मुद्रांक शुल्क से कम आय हुई। महालेखा परीक्षक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में मुद्रांक कर राज्य के राजस्व प्राप्ति का मुख्य स्रोत है, यही वजह है कि राजस्थान में वर्ष 2006-2007 से वर्ष 2010-2011 के दौरान अचल सम्पति के हस्तान्तरण दस्तावेजों से मुद्रांक और पंजीयन शुल्क से सात हजार चार सौ 98 करोड चौसठ लाख रूपये की आय हुई। इसी समय के दौरान प्रदेश में नौ लाख चौतीस हजार छह सौ बावन दस्तावेजों का पंजीयन किया गया था। उन्होने बताया कि वर्ष 2006-2007 में मुद्रांक और पंजीयन शुल्क से 1293.68 करोड रूपये की आय हुई। यह आय वर्ष 2010 -2011 में बढकर 1941.07 करोड रूपये पहुंच गयी। गौरतलब है कि राजस्थान मुद्रांक विधि अनुकूलन अधिनियम 1952 के अनुसार एक सौ रूपये से अधिक की अचल सम्पतियों के हस्तान्तरण करने के लिए अनिवार्य है। राज्य सरकार को अचल सम्पतियों के हस्तान्तरण से बडी आय होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से अचल सम्पतियों पर गलत कर लगाने के कारण राज्य सरकार को बडी आय से वंचित होना पडा है। महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के तेरह जिलों में नमूना जांच में सामने आया कि जिन अधिकारियों पर अचल सम्पति के हस्तान्तरण करने पर पंजीयन और मुद्रांक शुल्क दर तय करने की जिम्मेदारी है, उन अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से शुल्क लगाने की वजह से राज्य सरकार को वर्ष 2006 से 2011 तक 95 लाख रूपये की आय से हाथ धोना पडा। अधिकारियों के वाणिज्यिक दरों के स्थान पर आवासीय दर लगाने, कोने पर स्थित भूखंड पर दस प्रतिशत अतिरिक्त भूमि की कीमत का आकलन नहीं करने, सिंचित भूमि की दरें लागू न करने तथा निर्माण पर पूर्ण विवरण नहीं होने के कारण गलत छूट देने से सरकार को 95 लाख 95 हजार रूपये शुल्क का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार मुद्रांक एवं पंजीयक विभाग को कम शुल्क वसूल करने की जानकारी देने पर सम्बधित पंजीयक खंडों ने कम वसूले गये शुल्क जमा करवाने के लिए सम्बधित पंजीयनकर्ताओं को नोटिस भेजकर कम वसूली गई राशि जमा करवाने के निर्देश दिये। महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन के अनुसार अचल सम्पतियों के हस्तान्तरण का काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा राजस्थान मुद्रांक अधिनियम 1998 से असंगत अधिसूचनाओं को लागू करने के कारण छह करोड 46 लाख रूपये का शुल्क वसूला नहीं जा सका। उन्होने कहा कि 27 मई 2004 को लागू किये गये प्रावधानों को पंजीकरण अधिकारी लागू करने में विफल रहे। विफलता के कारण सरकार को कर के रूप में मिलने वाले छह करोड 46 लाख रूपये नहीं मिले।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:07 AM
जायसवाल के मंच से महिला प्रिसिंपल की आत्मदाह की धमकी

कानपुर। केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक कालेज के सेमीनार में उस समय हक्का बक्का रह गये जब उस कालेज की महिला प्रिसिंपल ने उनकी मौजूदगी में मंच से कहा कि अगर प्रशासन से उन्हें इंसाफ न मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगी। यह अजीबोगरीब वाकया रविवार दोपहर यहां एक कालेज में आयोजित उर्दू सेमिनार ‘फैज और मजाज, रूमान से इंकलाब तक’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में हुआ। कानपुर के सांसद जायसवाल इस सेमीनार के मुख्य अतिथि थे । जायसवाल जब सेमिनार के बारे में अपना अध्यक्षीय भाषण खत्म कर चुके तो कालेज की प्रिसिंपल डा मीता जमाल उन्हें धन्यवाद कहने के लिये खडी हुई और धन्यवाद कहने के बाद प्रिसिंपल ने कहा कि अभी 28 सितंबर को शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम नें उनकी 78 साल की बुजुर्ग मां के इलाज में लापरवाही बरती जिससे उनकी मौत हो गयी । नर्सिंग होम के खिलाफ लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई । उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम के कर्मचारियों और डाक्टरों ने उनकी मां को मार दिया है । इसलिये अगर नर्सिंग होम पर कोई कार्रवाई न हुई तो वह आत्मदाह कर लेंगी । केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में एक स्कूल की प्रिसिंपल द्वारा आत्मदाह की धमकी दिये जाने से सेमिनार हाल में सन्नाटा छा गया और लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगे । बाद में प्रिसिंपल जमाल धन्यवाद प्रस्ताव पढने के बाद मंच पर बैठीं तो जायसवाल ने उनसे कहा कि आपको स्टेज से ऐसा नहीं कहना चाहिये। बाद में मीता जमाल ने कहा, ‘‘मेरी मां विमला बाजपेयी (78) की मौत 28 सितंबर को एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डाक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही से हुई और नर्सिंग होम वालो के खिलाफ मैने इतनी शिकायते की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई और अगर जल्द ही कोई कार्रवाई न हुई तो हमारे सामने आत्मदाह के अलावा कोई चारा नही रहेगा ।’’ जायसवाल से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । उनसे जब केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ इंडिया अंगेस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उसे टालते हुये कहा कि अब खुर्शीद विदेश से वापस आ गये हैं और वह खुद आरोपो का जवाब देंगे, मैं इस मामले पर कुछ भी नही बोलूंगा । इससे पहले कार्यक्रम में जायसवाल ने कहा कि कानपुर शहर में बड़ी बड़ी उर्दू और हिन्दी की हस्तियों ने जन्म लिया है और आज हमें गर्व है कि इन हस्तियों की वजह से साहित्य जगत में कानपुर का नाम है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस देश को तरक्की के मामले में हजारो साल पीछे की ओर ले जाना चाहते है लेकिन चूंकि इस देश की युवा पीढी और आम आदमी काफी जागरूक है इसलिये यह मुल्क हमेशा तरक्की के रास्ते पर आगे बढेगा कभी तरक्की से पीछे नही हटेगा । सेमिनार में फैज और मजाज पर आयोजित संगोष्ठी में डा. माहे तिलत सिददीकी, डा. महलका एजाज और डा. मीता जमाल ने भी अपने विचार रखे और फैज और मजाज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:08 AM
भारत सहित अन्य देशों के संविधान का अनुवाद करेगा चीन

बीजिंग। चीन में भारत और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के संविधानों का मंदारिन भाषा में अनुवादित संस्करण छापा जाएगा। यह पहली बार होगा जब चीन की जनता को अन्य देशों के संविधान की झलक मिलेगी। चाइना लॉ सोसायटी (सीएलएस) के संवैधानिक कानून विभाग के प्रमुख हेन डायुआन ने कहा कि करीब 1.28 करोड़ शब्दों के अनुवाद से जुड़ी इस परियोजना का उददेश्य संवैधानिक कानून की संस्कृति का प्रचार करना है। हेन के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि यह परियोजना अपने साथ साथ अन्य देशों के संविधान के प्रति चीन के सम्मान को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि संविधान हर देश के सामाजिक प्रबंधन, सामाजिक मुद्दों और चुनौतियों को पेश करते हैं। अनुवादित संस्करण जरूरी है क्योंकि ज्यादातर चीनी जनता मंदारिन में बातचीत करती हैं और अनुवादित संस्करण उन्हें अन्य देशों के संविधान की झलक दिखाएगा। पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना ने 1954 में अपना पहला संविधान लागू किया था। वर्ष 1982 में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने वर्तमान संविधान को अपनाया था जिसमें 1988, 1993, 1999 और 2004 में संशोधन किया गया।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:21 AM
‘कट लाइक वूंड’ : बेंगलूर की भीतरी सचाइयों का नजारा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18733&stc=1&d=1350263963 http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18734&stc=1&d=1350263963

नई दिल्ली। एक लेखिका के तौर पर अनीता नायर अज्ञात क्षेत्रों में जाने की चुनौतियां मोल लेती है और इसी तरह की आवारगी की देन है उनका नया साइकोलाजिकल थ्रिलर ‘कट लाइक वूंड’। इस पुस्तक में आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलूर शहर की उन अंदरूनी सचाइयों में झांकने का प्रयास किया गया है जहां आधुनिक जीवन की चमक दमक और खबरों की सुर्खियां प्राय: बचकर निकलने का प्रयास करती हैं। कहने को तो इस रचना को एक उपन्यास कहा जा सकता है लेकिन यह उसके पारंपरिक दायरे को तोड़ता है। ‘द बैटर मैन’, ‘लेडीज कू’, ‘मिस्टरेस’ एवं ‘लेसन इन फारगेटिंग’ जैसी कृतियों की लेखिक अनीता का कहना है, ‘मैं उस शहर के भीतरी हिस्से को उधेड़ना चाहती हूं, जिसे चमकदार आईटी राजधानी कहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बेंगलूर काफी हद तक महानगरीय है और इसमें शहरी जीवन के विभिन्न पहलू हैं। यह ऐसे जीवन का प्रतिनिधित्व करता है जो बेहद तेज और घटना प्रधान है। लेकिन एक छिपा बेंगलूर भी है।’ अनीता ने कहा, ‘टेक्नोक्रेट और बड़े ब्रांडों से परे एक ऐसा शहर भी है जिस पर शायद ही कभी लिखा गया हो। मैं इसी को पकड़ना चाहती थी, शायद जश्न भी मनाना चाहती थी। मैं शहर और शहर के विभिन्न वर्गों की पड़ताल करना चाहती थी।’ ‘कट लाइक वूंड’ महज 38 दिनों के भीतर की पृष्ठभूमि वाली कथा है, जिसमें कई अविस्मरणीय पात्र हैं। एक चरित्र इंस्पेक्टर बोरेई गौड़ा है। रमजान की पहली रात शिवाजी नगर में एक युवा पुरूष सेक्सकर्मी को जिंदा जलाकर जान ले ली जाती है। इंस्पेक्टर गौड़ा के लिए यह एक सामान्य हत्या हो सकती थी, लेकिन एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला शुरू हो जाता है और यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई सीरियल किलर इन सब को अंजाम दे रहा है। इन हत्याओं में गौड़ा एक सिलसिले का पता लगा लेता है जो किसी अन्य को पता नहीं चल पाता। अनीता ने बताया, ‘पूर्णकालिक लेखिका होने के कारण मुझे हमेशा ऐसे क्षेत्रों में जाने की चुनौती रखनी पड़ती है जो अपरिचित हो। यह पुस्तक ऐसी ही एक आवारगी की देन है।’ उन्होंने बताया, ‘वास्तव में शिवाजी नगर, जहां उपन्यास का अधिकतर घटनाक्रम घटा, रमजान और सेंट मैरी के दौरान विभिन्न गतिविधियों का केन्द्र हो जाता है। मैं अपने उपन्यास को इन दो त्योहारों के बीच रखना चाहती थी, लिहाजा 38 दिन की अवधि रखी गई।’

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:25 AM
उप्र सरकार खुर्शीद के साथ साठगांठ कर उन्हें बचा रही है : केजरीवाल
अगर आरोप गलत हैं, तो अखिलेश यादव की सरकार जिम्मेदार

नई दिल्ली । अरविन्द केजरीवाल ने कल आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार सलमान खुर्शीद के साथ साठगांठ कर कानून मंत्री और उनकी पत्नी द्वारा चलाये जा रहे एक एनजीओ की वित्तीय अनियमितताओं से उन्हें (खुर्शीद को) बचा रही है। खुर्शीद से पांच सवालों का जवाब मांगते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि ये आरोप उनके नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के हैं जिसकी जांच में मंत्री और उनकी पत्नी लुई द्वारा चलाये जा रहे गैर सरकारी संगठन की वित्तीय अनियमितताएं साबित हो गयी हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘ये हमारे आरोप नहीं हैं। ये अखिलेश यादव सरकार के आरोप हैं। मामले की राज्य सरकार द्वारा जांच की गयी और 12 जून को रिपोर्ट सौंपी गयी। उसे केन्द्र सरकार के पास भेजा गया जिसने कारण बताओ नोटिस जारी किया।’ उन्होंने यह बात यहां संसद मार्ग पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कही। प्रदर्शनकारी खुर्शीद के इस्तीफे और मामला दर्ज किये जाने की मांग पर तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘...मामला पहले ही साबित किया जा चुका है। लेकिन अब अखिलेश यादव कह रहे हैं कि इसकी फिर जांच होगी। हमें संदेह है कि यह जांच नहीं, बल्कि सबूतों को नष्ट करने का प्रयास होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों (यादव और खुर्शीद) के बीच मामला सुलझ गया है। ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे निपटा लिया है।’’ खुर्शीद ने यहां कहा, ‘मैं पर्याप्त सबूतों के साथ आरोपों का मुकाबला करूंगा।’ खुर्शीद पिछले कुछ दिनों से लंदन में थे और कल सुबह ही दिल्ली लौटे । उन्होंने एक समाचार चैनल और केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेनस्ड करप्शन द्वारा लगाये गये इन आरोपों को नकार दिया कि उनके एवं उनकी पत्नी के स्वामित्व वाले जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट वित्तीय गड़बड़ियों और हेराफेरी में शामिल था। आज दिन में आईएसी कार्यकर्ताओं ने लंदन से दिल्ली लौटकर आ रहे खुर्शीद का यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विरोध किया और बाद में कुछ प्रदर्शनकारी उनके आवास के बाहर धरने पर बैठ गये। पुलिस ने दोनों स्थलों पर करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया। केजरीवाल ने विकलांग लोगों के साथ कनाट प्लेस तक मार्च किया। उन्होंने खुर्शीद को चुनौती दी कि वह आरोपों के सिलसिले में जंतर मंतर सार्वजनिक बहस करवा लें। अपने संबोधन में केजरीवाल ने खुर्शीद से पूछा कि क्या वह पूर्व विशेष सचिव रामराज सिंह के इस दावे को स्वीकार करते हैं खुर्शीद के एनजीओ ने उनके जाली हस्ताक्षर किये। साथ ही क्या वह इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी जे बी सिंह ने एनजीओ द्वारा गलत हलफनामा पेश करने का दावा किया है। केजरीवाल ने पूछा, ‘आपका एनजीओ दावा करता है कि उसने विभिन्न जरूरतों वाले लोगों के लिए विभिन्न अवसरों पर शिविर आयोजित किये। उप्र सरकार का कहना है कि ऐसे कोई शिविर आयोजित नहीं किये गये। आपको क्या कहना है।’ समाजवादी पार्टी के एक नेता ने कहा था कि यदि आरोप गलत पाये गये तो उनके (केजरीवाल) खिलाफ कार्रवाई होगी। इस पर केजरीवाल ने कहा कि यदि आरोप गलत पाये गये तो अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, उनके खिलाफ नहीं। जांच रिपोर्ट उप्र सरकार की है। यदि खुर्शीद निर्दोष हैं तो अखिलेश यादव को दंडित किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:30 AM
आरोप साबित होने पर खुर्शीद क्या राजनीति से संन्यास लेंगे-केजरीवाल

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल ने विकलांगों के कल्याण के लिये मिले पैसे को हडपने के आरोपों का सामना कर रहे केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से पांच सवाल पूछते हुये कहा है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हो जायें तो क्या वे केर्न्द्रींय मंत्री पद से इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
केजरीवाल ने खुर्शीद से जो पांच सवाल पूछे हैं, वे इस प्रकार हैं :-
1. आपकी संस्था ने भारत सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार का एक पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें वर्ष 2009-10 में आपकी संस्था के काम को संतोषजनक बताते हुए आगे भी फंड देने की सिफारिश की गई है। इस पत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन विशेष सचिव रामराज सिंह के हस्ताक्षर हैं, लेकिन मीडिया में छपी रिपार्ट के मुताबिक सिंह का कहना है कि हस्ताक्षर उनके हैं ही नहीं। उनका यह भी कहना है कि यह पत्र 24 मार्च 2011 को लिखा दिखाया गया है, जबकि वह तो जनवरी 2011 में ही रिटायर हो गए थे। क्या आप मानते हैं कि आपकी संस्था ने रामराज सिंह का फर्जी पत्र दिखाकर अगले साल की ग्रांट लेने की कोशिश की थी।
2. आपकी संस्था ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सीडीओ जे बी सिंह द्वारा लिखा एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें सिंह आपकी संस्था के काम को अच्छा बता रहे हैं, जबकि उनका कहना है कि यह शपथ पत्र भी फर्जी है। उन्होंने ऐसा कोई शपथ पत्र दिया ही नहीं। क्या आप मानते हैं कि यह सिंह का शपथ पत्र फर्जी है ? अगर हां, तो आपने फर्जी शपथ पत्र क्यों लगाया ?
3. अखिलेश यादव सरकार ने भारत सरकार को 12 जून 2012 को एक पत्र लिखा। इसमें आपके द्वारा भारत सरकार में प्रस्तुत ढेरों रिपोर्टो पर, सरकारी अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर होने की बात कही गई है। आपके मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार का यह पत्र सही है या फर्जी है ।
4. आपकी संस्था ने दावा किया है कि आपने फलां-फलां जिलों में, फलां तारीख को विकलांग कैम्प लगाकर उन्हें सामान बांटा था। अखिलेश यादव सरकार की जांच के मुताबिक उन तारीखों में न तो कैम्प हुए और न ही सामान बांटा गया। क्या आप 12 जून 2012 के इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की लिखी बातों से सहमत हैं।
5. आपकी संस्था की लाभार्थियों की सूची में ऐसे कई विकलांग हैं, जिनका कहना है कि उन्हें तो आपसे कोई सामान नहीं मिला, जबकि आपकी संस्था कहती है कि उन्हें सामान दिया गया। यदि उनमें से कुछ लाभार्थी सार्वजनिक तौर पर यह कहते हैं कि उन्हें सामान नहीं मिला, तो क्या आप कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 06:33 AM
भारत में निकला 76 कैरेट का हीरा 1.5 करोड़ डालर में हो सकता है नीलाम

लंदन। भारत की खान से करीब 400 साल पहले निकाला गया 76 कैरेट का आर्च ड्यूक जोसफ हीरा अगले महीने जिनेवा में होने वाली नीलामी में 1.5 करोड़ डालर में बेचा जा सकता है। इसके आकार का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि यह हीरा किसी आदमी के हाथ में आसानी से आ सकता है और यह 76.02 कैरेट का है। नीलामी घर क्रिस्टी के आभूषण प्रमुख राहुल कडकिया ने कहा, ‘इस बात की कल्पना करना कठिन है कि 76.02 कैरेट का हीरा कितना बड़ा होगा।’ डेली मेल की खबर के अनुसार यह बेशकीमती हीरा गोलकुंडा की खदानों से निकाला गया था जहां फिलहाल काम नहीं होता। यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कुछ हीरों के समय का है जिनमें कोहिनूर भी है। अखबार ने कडाकिया द्वारा टुडे पत्रिका को दी गयी जानकारी के हवाले से कहा, ‘यह बटेर के अंडे के आकार का है और पूरी तरह शुद्ध और चमकदार है।’ इसके 1.5 करोड़ डालर में बिकने की संभावना है हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि हीरा इससे भी अधिक कीमत में जा सकता क्योंकि इसे खरीदने के लिए पश्चिम एशिया, एशिया और रूस से खरीददार आ सकते हैं। हीरे का नाम इसके मूल मालिक आर्च ड्यूक जोसफ अगस्त के नाम पर रखा गया है जो 19वीं सदी में हंगरी में सर्वोच्च दर्जे के अधिकारी थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 03:17 PM
इलाज के लिए मलाला ब्रिटेन रवाना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए आवाज बुलंद करने वाली और पिछले सप्ताह तालिबान के जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुई किशोरी मलाला यूसुफजई को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उसे लंबे समय तक इलाज की जरूरत है जिसमें उसकी खोपड़ी की क्षतिग्रस्त हड्डियों को जोड़ा जाना भी शामिल है। 14 वर्षीय मलाला को सोमवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात द्वारा उपलब्ध कराई गई हवाई एम्बुलेंस से ब्रिटेन ले जाया गया है। वह गुरुवार से रावलपिंडी में आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट आॅफ कार्डियोलोजी के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थी। मलाला का उपचार कर रहे सिविल और सैन्य डॉक्टरों के एक बोर्ड ने मलाला को इलाज के लिए पाकिस्तान से बाहर भेजे जाने का फैसला किया। उसे एक ब्रिटिश चिकित्सा केंद्र ले जाया जा गया है जहां उसे एक साथ सभी प्रकार की आधुनिक चिकित्सा मिल सकेगी। पाकिस्तानी डॉक्टरों और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक पैनल ने इस बात पर सहमति जताई कि मलाला को हमले के सदमे से मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह उबरने के लिए लंबे समय तक चिकित्सा सेवा की जरूरत पड़ेगी। ऐसी उम्मीद है कि निकट भविष्य में उसकी खोपड़ी की क्षतिग्रस्त हड्डियों को जोड़े जाने या उसके प्रत्यर्पण की जरूरत होगी। इसके अलावा उसे दीर्घकालिक स्नायु चिकित्सा भी उपलब्ध करानी होगी। मलाला को इलाज के लिए विदेश भेजे जाने का फैसला उसके परिवार से सलाह मशविरा करने के बाद लिया गया है। सरकार उसके विदेश में इलाज पर आने वाला सारा खर्च वहन करेगी। पाकिस्तानी सेना के एक आईसीयू विशेषज्ञ भी हवाई एम्बुलेंस में मलाला के साथ गए हैं। डॉक्टरों के पैनल का मानना था कि यदि मलाला को इलाज के लिए विदेश भेजना है तो यह समय सही है, जब उसकी हालत संतोषजनक है और कोई नई जटिलता पैदा होने से पूर्व उसे भेजा जाना चाहिए। इससे पूर्व, सोमवार सुबह संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई हवाई एम्बुलेंस रावलपिंडी में उतरी। उसे चकलाला सैन्य हवाई अड्डे पर रखा गया था जो आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट आॅफ कार्डियोलोजी से कुछ ही फर्लांग की दूरी पर है। मलाला का इलाज कर रहे डाक्टरों ने रविवार को कहा था कि उसकी हालत स्थिर है और उसमें धीरे-धीरे संतोषजनक तरीके से सुधार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उसे थोड़ी देर के लिए जीवन रक्षक उपकरणों से हटाया गया था, लेकिन थकान से बचाने के लिए उसे फिर से वेंटिलेटर पर रख दिया गया। मलाला को गुरुवार को रावलपिंडी में आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट आॅफ कार्डियोलोजी में लाए जाने के बाद से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। इससे पूर्व पेशावर में डॉक्टरों ने उसकी रीढ़ की हड्डी के समीप धंसी गोली को निकाला था। उसके सिर और गर्दन में भी गोली लगी थी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पेशावर में की गई न्यूरो सर्जरी ने उसकी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इसके बाद रावलपिंडी के अस्पताल में उसे दी गई विशेष चिकित्सा से उसकी हालत स्थिर हुई। गौरतलब है कि प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने मलाला पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। उसका कहना है कि मलाला को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह पश्चिमी विचारों और धर्मनिरपेक्ष सरकार का समर्थन कर रही थी। इस बच्ची पर हमले की दुनियाभर में निंदा हुई है और दुनिया के विभिन्न देशों में लोग उसकी हालत को लेकर चिंतित हैं। पाकिस्तानी प्रशासन ने मलाला के हमलावरों की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम दिए जाने का एलान किया है। पाकिस्तानभर में लोग मलाला की सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 03:18 PM
जिदान बने लीबिया के नए प्रधानमंत्री
नए प्रधानमंत्री का भारत से मजबूत जुड़ाव

त्रिपोली। लीबिया की नेशनल असेंबली ने मुस्तफा अबुसागर की जगह अली जिदान को देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। पूर्व प्रधानमंत्री मुस्तफा अबुसागर को अविश्वास प्रस्ताव हारने के कारण इस माह अपना पद छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद अब जिदान को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिदान के सामने देश के विभिन्न धड़ों को मिलाकर चलने की चुनौती रहेगी। अबुसागर को अपने मंत्रिमंडल के गठन के बाद संसद से सड़क तक विरोध का सामना करना पड़ा था। इसलिए जिदान के सामने चुनौती ज्यादा कड़ी होगी। मौजूदा हालात में लीबिया को राजनीतिक स्थिरता की सख्त जरूरत है। लीबिया के नए प्रधानमंत्री अली जिदान के भारत के साथ मजबूत रिश्ते रहे हैं। 62 वर्षीय जिदान उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें 1970 के दशक में भारत में लीबियाई दूतावास में राजदूत मोहम्मद यूसुफ अल मगारीयाफ के साथ नियुक्त किया गया था। इन दोनों ने 1980 में नेशनल फ्रंट फॉर साल्वेशन आॅफ लीबिया का गठन करने के लिए अपने पद छोड़ दिए थे। शहर की स्थानीय परिषद के सदस्य जिदान नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 03:19 PM
मेडोना ने अपना गीत मलाला को किया समर्पित

लॉस एंजिलिस। मेडोना ने एक हालिया कार्यक्रम में अपना एक गीत 14 वर्षीय किशोरी मलाला यूसुफजई के नाम समर्पित किया, जिसे तालिबान ने गोली मार दी थी। मेडोना ने लॉस एंजिलिस में एक स्टेज शो के दौरान शिक्षा कार्यकर्ता मलाला के नाम अपना एक गीत समर्पित किया। कार्यक्रम में उनके 18,000 प्रशंसक मौजूद थे। मेडोना ने कहा कि इस घटना ने मुझे आहत कर दिया। एक ब्लॉग लिखने के चलते 14 वर्षीय इस पाकिस्तानी लड़की पर एक स्कूल बस में गोली चलाई गई थी। मलाला अपने ब्लॉग में शिक्षा की जरूरत विषय पर लिखती है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने उसकी बस रोक दी और उस पर गोली चला दी...। गौरतलब है कि मलाला शिक्षा के अधिकार के प्रति ध्यान आकर्षित करने को लेकर तालिबान का कोपभाजन बनी है। वह 11 साल की उम्र से एक आॅनलाइन डायरी लिखकर अपना अभियान चला रही है। मेडोना ने अपने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा का समर्थन कीजिए। महिलाओं का समर्थन करने वाले लोगों का समर्थन करिए।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:51 PM
सूचना की उपलब्धता के आधार पर करें छूट का निर्णय
सीआईसी के पीएमओ को निर्देश

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को निर्देश दिया है कि आरटीआई कानून के तहत किसी सूचना का खुलासा करने से छूट पाने से पहले वह सुनिश्चित करे कि विभाग में वह सूचना उपलब्ध है। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीआईसी ने ये निर्देश दिया। गर्ग ने पीएमओ द्वारा 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राजस्व खुफिया महानिदेशालय (डीआरआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) को भेजे गए पत्रों का ब्यौरा मांगा था। पीएमओ ने कानून के तहत छूट का जिक्र करते हुए सूचना देने से इन्कार कर दिया। सीआईसी ने कहा कि सूचना के अधिकार कानून के किसी न किसी प्रावधान के तहत नियमित रूप से छूट हासिल करने की बजाय बेहतर होगा कि पहले पता किया जाए कि सूचना उपलब्ध है और उसके बाद ही तय किया जाए कि सूचना का खुलासा किया जा सकता है या नहीं। सीआईसी ने कहा कि मौजूदा मामले में ऐसा महसूस किया जा रहा है कि पीएमओ में संबद्ध कार्यालय ने यह पता लगाने के लिए रिकार्ड की पुष्टि नहीं की कि ऐसा कोई पत्र भेजा गया था या नहीं। मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा ने कहा कि याचिकाकर्ता पीएमओ और उक्त संगठनों के बीच सीधे तौर पर भेजे गए पत्र या अन्य संबद्ध दस्तावेज की प्रति चाहता है। सीआईसी ने पीएमओ से कहा कि वह याचिकाकर्ता द्वारा पूछे गए हर प्रश्न का समाधन करे और पुष्टि करे कि सूचना उपलब्ध है या नहीं और क्या उसका खुलासा किया जा सकता है। मिश्रा ने अपने आदेश में कहा कि यदि सूचना या इसके कुछ हिस्से का खुलासा किया जा सकता है तो केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी को वह सूचना मुहैया करानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई कर रही है। 2-जी को लेकर दिल्ली की अदालत में मामला भी चल रहा है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:52 PM
मानसिक रोग पीड़ित को जंजीर से बांधने पर ओडिशा को नोटिस

नई दिल्ली। मानवाधिकार आयोग ने मानसिक रोग से पीडित एक व्यक्ति को 20 वर्षों तक जंजीर से बांधकर रखने के मामले में ओडिशा के मुख्य सचिव और जगतसिंहपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किए हैं। आयोग के कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जगतसिंहपुर जिले के कियाडा गांव के रहने वाले मानसिक रोगी संजय गुदिया को उसके परिजनों ने 20 वर्षों तक जंजीरों से बांध कर रखा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संजय के परिजन गरीब हैं और उसका उपचार कराने में असमर्थ हैं। आयोग के विशेष प्रतिनिधि ने उसे यह मीडिया रिपोर्ट भेजी, जिसका संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए गए हैं। आयोग के अनुसार यदि मीडिया में आई रिपोर्ट सही है तो यह मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति के मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला है। आयोग ने मुख्य सचिव और जिला मजिस्ट्रेट से चार सप्ताह में नोटिस का जवाब देने को कहा है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:52 PM
फिलीपीन सरकार का मुस्लिम विद्रोहियों के साथ ऐतिहासिक शांति समझौता

मनीला। फिलीपीन की सरकार ने सबसे बड़े मुस्लिम विद्रोही गुट के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है, जिससे देश के दक्षिणी इलाके में चार दशक से चल रहे उग्रवाद के खात्मे की आशा बढ़ गई है। यह समझौता मलेशिया की मध्यस्थता से तैयार कार्ययोजना के जरिए किया गया, जिसका उद्देश्य ज्यादा स्वायत्तता देना है। यह शांति समझौता सरकार और मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के बीच हुआ जो निपटारा योजना की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत एक नए स्वायत्त मुस्लिम प्रशासित क्षेत्र का प्रस्ताव दिया गया है। यह शांति समझौता राष्ट्रपति बेनिगनो अक्विनो, एमआईएलएफ के प्रमुख मुराद इब्राहीम और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की उपस्थिति में मनीला के मलाकनांग राष्ट्रपति महल में किया गया। एमआईएलएफ द्वारा स्वतंत्र देश के लिए की गई उग्रवादी हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध इस क्षेत्र में विकास प्रभावित हुआ है। इस समझौते को द बंगसामोरो समझौता कहा जा रहा है जिसके तहत एक नए मुस्लिम प्रशासित क्षेत्र बंगसामोरो को बनाने के लिए 15 सदस्यीय संक्रमण आयोग का निर्माण किया जाएगा। यह आयोग एक विधेयक का मसौदा तैयार करेगा। राष्ट्रपति अक्विनो के रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर करने से हिंसा प्रभावित मिंदनाओ प्रांत में शांति स्थापित होगी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:53 PM
विवेकानंद की कहानियों से देंगे नैतिक, आध्यात्मिक ज्ञान

बेलूर (पश्चिम बंगाल)। रामकृष्ण मिशन ने महान दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई कथाओं को एनीमेटेड वीडियो के रूप में संजोने का बीड़ा उठाया है ताकि इनके जरिए बच्चों और युवाओं को नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा दी जा सके। डीवीडी शृंखला ‘पुतुलर गल्पो’ (कठपुतलियों की कहानी) का पहला भाग यहां सोमवार को जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके अंग्रेजी और हिंदी संस्करण जल्द जारी किए जाएंगे। डीवीडी में चार एनीमेटेड कहानियां होंगी, जो स्वामी विवेकानंद ने न्यूयॉर्क में 1895 में कर्म योग पर अपनी व्याख्यान माला के दौरान सुनाई थीं। इस परियोजना की कल्पना करने वाले स्वामी हररूपानंद ने बताया कि उन्होंने इस तरह की 15 कहानियों का चयन किया है, जिन्हें भविष्य में एनीमेटेड स्वरूप में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा लोग इन दिनों दृश्य माध्यम की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, इसलिए हम नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश आधुनिक तरीके से प्रसारित करने का प्रयास कर रहे हैं। विवेकानंद के अलावा हमने रामकृष्ण द्वारा कही गई और वेदांत साहित्य की कथाओं को भी एनीमेटेड रूप देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह परियोजना के लिए सह निर्माताओं की तलाश में हैं। 19वीं शताब्दी के संत स्वामी विवेकानंद कुशल कथावाचक थे। उन्होंने कोलकाता से कुछ किलोमीटर के फासले पर स्थित बेलूर मठ में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। रामकृष्ण मिशन शारदापीठ के सचिव स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि कथावाचन की कला उन्होंने अपने गुरु स्वामी रामकृष्ण से सीखी। वह वैश्विक यथार्थ और विशेष रूप से आध्यात्मिक सच्चाइयों को विभिन्न कथाओं के माध्यम से सरल, सुग्राह्य बना देते थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:53 PM
नोट के बदले वोट घोटाले की जांच आगे बढ़ाई जाए
ताकि छिपे हुए सत्य को बाहर लाया जा सके-अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 2008 के वोट के बदले नोट घोटाले की आगे जांच करने को कहा ताकि छिपे हुए सत्य को बाहर लाया जा सके। इस मामले में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी एक आरोपी हैं। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह धन के स्रोत का पता लगाए तथा हर संभव पहलू पर जांच करे। पुलिस को छह माह के भीतर अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया। यह आदेश भाजपा सांसद एवं आरोपी फगन सिंह कुलस्ते के इस अनुरोध पर दिया गया कि जांचकर यह पता लगाया जाए कि मामले के ‘वास्तविक लाभार्थी’ कौन हैं। अदालत ने कहा कि ‘रिकार्ड में सामने आए तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए मेरी यह सुविचारित धारणा है कि जांच एजेंसी, अधिकारी को निष्पक्ष एवं समुचित तरीके से मामले की हर पहलू से जांच करनी चाहिए ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। जांच से सारे संदेह दूर होने चाहिए एवं लोगों के मन में विश्वास स्थापित हो सके। उन्होंने जांच अधिकारी को उस हलफनामे के बारे में याद दिलाया जो उसने पिछले साल उच्चतम न्यायालय में दाखिल किया था। यह हलफनामा मामले में धन के स्रोत का पता लगाने के बारे में था। न्यायाधीश ने कहा कि जांच एजेंसी को उनके हलफनामे एवं उच्चतम न्यायालय के दो सितंबर 2011 के आदेश की याद दिलाई जाती है, जिसमें शीर्ष न्यायालय ने धन के स्रोत का पता लगाने को कहा था। विवादास्पद सीडी में पीली शर्ट पहने दिखाई पड़ रहे एक अज्ञात व्यक्ति के सम्बंध में कुलस्ते के वकील अनिल सोनी ने कहा कि पुलिस ने उसका पता लगाने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उसे अर्गल के मकान से अमर सिंह को सेल फोन के जरिए संपर्क करते हुए दिखाया गया है। अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी से यह कहा जाता है कि वह वीडियो फुटेज में पीली शर्ट पहने हुए दिख रहे एक व्यक्ति की पहचान का पता लगाने के लिए गंभीर प्रयास करे और पिछले साल बरामद किए गए डीवीडी में यदि कोई छिपा सत्य है तो उसका पता लगाए।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 09:57 PM
भारत के दुश्मनों को रूस हथियार नहीं देगा - रोगोजिन
रूस के राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे पर हुई चर्चा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18735&stc=1&d=1350320206

नई दिल्ली। रूस ने अपने पुराने और विश्वस्त मित्र भारत को भरोसा दिलाया है कि वह उसके दुश्मनों को हथियार या अन्य सैनिक साजोसामान नहीं देगा। भारत यात्रा पर आए रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्रि रोगोजिन ने द्विपक्षीय सहयोग आयोग की बैठक में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा से व्यापक विचार-विमर्श के बाद सोमवार को यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रूस भारत के दुश्मनों के साथ हथियारों की आपूर्ति जैसा सम्बंध नहीं रखता। भारत को इस सिलसिले में कभी कोई शिकायत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि हाल में रूस ने पाकिस्तान के साथ अपने कूटनीतिक सम्बंधों को आगे बढ़ाया है तथा राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का पाकिस्तान की यात्रा करने का कार्यक्रम है। इन कूटनीतिक गतिविधियों से भारत में परेशानी महसूस की जा रही थी। भारत-रूस व्यापार,आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रोद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग की सोमवार को सम्पन्न 18वीं बैठक में राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की आगामी भारत यात्रा के एजेंडे पर भी विचार-विमर्श तथा एक करार पर हस्ताक्षर किए गए। भारत और रूस के बीच वार्षिक शीर्ष वार्ता नई दिल्ली में एक नवंबर को होगी। संयुक्त आयोग की बैठक में मुख्यत: आर्थिक, व्यापारिक सम्बंधों को गति देने के उपायों पर चर्चा हुई। कृष्णा ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में द्विपक्षीय व्यापार में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि रूस की विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिरकत से द्विपक्षीय व्यापार, निवेश को और बढ़ावा मिलने की संभावना है। कृष्णा ने दोनों देशों में संयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्रों के संचालित होने पर खुशी जाहिर की। रोगोजिन ने कहा द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि हो रही है तथा इस वर्ष यह दस अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु संयंत्र की दूसरी इकाई अगले वर्ष पूरी हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:00 PM
कैट के परीक्षा ढांचे में बदलाव होगा
सभी संकाय के छात्रों को व्यापक प्रतिनिधित्व देने की कवायद

नई दिल्ली। देश के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के छात्रों के हावी रहने के चलन को देखते हुए आईआईएम ने कैट परीक्षा के ढांचे में कुछ बदलाव की योजना बनाई है, ताकि इनमें सभी संकाय के छात्रों को व्यापक प्रतिनिधित्व मिल सके। कैट-2012 के संयोजक और आईआईएम कोझीकोड के प्रोफेसर एस. एस. कुमार ने कहा कि साझा प्रवेश परीक्षा (कैट) पर नए सिरे से विचार किया जा रहा है। ऐसे कुछ बदलावों पर विचार किया जा रहा है जो अन्य संकाय के छात्रों के लिए मददगार हो सके। उन्होंने हालांकि इस योजना का ब्यौरा देने से इन्कार करते हुए कहा कि योजना पर अभी भी चर्चा चल रही है। कुमार ने कहा कि कैट परीक्षा देने वाले छात्रों में से 67 प्रतिशत इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं। कैट परीक्षा के लिए 2,14,068 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। आईआईएम कोझीकोड के निदेशक देवाशीष चटर्जी ने कहा कि इस योजना का मकसद संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का समावेश करना है। आईआईएम के साथ मिलकर कैट परीक्षा का आयोजन करने वाले प्रोमेट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक सौमित्र राय ने कहा कि परीक्षा अलग-अलग दिन छह नवंबर तक आयोजित की जा रही है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:01 PM
ऊर्जा नीति को नया रूप देने की जरूरत : प्रणव
राष्ट्रपति ने जीडीपी वृद्धि लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहतर प्रबंधन की अपील की

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18738&stc=1&d=1350320888

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि लक्ष्य हासिल करने के लिए ऊर्जा मांग के बेहतर प्रबंधन की अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने के साथ ही संसाधन की कमी की चुनौतियों के मद्देजनर ऊर्जा नीति को नया रूप देने की जरूरत है। मुखर्जी ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आयोजित पैट्रोटेक-2012 सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए यहां कहा कि वर्ष 1995 में पहला पेट्रोटेक सम्मेलन आयोजित किया गया था और उस समय भी भारतीय अर्थव्यवस्था बड़े बदलाव से गुजर रही थी तथा अभी भी भारतीय ऊर्जा क्षेत्र महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि 120 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस विकासशील देश का तेल आयात बिल 150 अरब डॉलर को पार कर जाता है। आयात पर निर्भरता बढ़ती जा रही है और अभी मांग की 75 प्रतिशत आपूर्ति आयात पर निर्भर है। ऐसी स्थिति में मांग में बढ़ोतरी हो रही और संसाधन सीमित होने से ऊर्जा नीति को नया रूप देने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगामी शताब्दी में धीरे-धीरे यह बदलाव होगा, लेकिन इसमें अभी बदलाव की जरूरत है। राष्ट्रपति ने नई प्रौद्योगिकी विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पूरे ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव की महत्ती जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करने, प्रभावी योजना और भारी निवेश की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि देश में हाल के वर्षों में तेल एवं गैस के नए भंडारों की खोज हुई है और सरकार ने वर्ष 1997-98 में नई उत्खन्न लाइसेंस नीति शुरू कर इसे प्रोत्साहित कर रही है। इसमें 14 अरब डॉलर का निवेश हुआ है और इससे 87 तेल एवं गैस क्षेत्र का पता चला है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:02 PM
सुप्रीम कोर्ट का खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर रोक से इन्कार
सरकार को दिया नियमों में संशोधन करने का परामर्श

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर रोक लगान से सोमवार को इन्कार कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई पांच नवंबर को होगी। न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा और न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की खंडपीठ ने वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि इस नीति में नियमों की दृष्टि से कुछ दोष है, जिसका ‘उपचार’ किया जा सकता है। पीठ ने इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के क्रियान्वयन के लिए निर्धारित नियमों में समुचित संशोधन करने को कहा, ताकि सरकार की इस नीति में क्रियान्वयन की छूट दी जा सके। न्यायालय ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने सम्बंधी अधिसूचना जारी होने से पहले ही विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों में संशोधन कर लिया जाना चाहिए था। न्यायालय ने साथ ही स्पष्ट किया कि ‘फेमा’ की नियमावली में संशोधन करके रिजर्व बैंक इस दोष को अब भी दूर कर सकता है। न्यायाधीशों ने कहा कि कम से कम यह तो कहा ही जा सकता है कि यह एक ऐसी अनियमितता है, जिसमें सुधार किया जा सकता है और नियमों में बदलाव करते ही यह दोष दूर हो जाएगा। न्यायाधीशों ने कहा कि इस अनियमितता के कारण खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की नीति पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अटार्नी जनरल गुलाम वाहनवती ने कहा कि वह फेमा नियमों में संशोधन के लिए तुरंत कदम उठाने के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात करेंगे। न्यायालय ने अटार्नी जनरल की इस दलील के बाद जनहित याचिका पर सुनवाई पांच नवंबर के लिए स्थगित कर दी। सरकार की खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की नीति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका में कहा गया था कि इस नीति को लागू करने के लिए रिजर्व बैंक की अनिवार्य मंजूरी हो, इसमें है ही नहीं। शीर्ष अदालत ने पांच अक्टूबर को इस मनोहर लाल शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान अटार्नी जनरल या सालिसीटर जनरल से सहायता की अपेक्षा की थी। न्यायालय का कहना है कि इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों से सम्बंधित कुछ कड़ियों के नदारद होने के मद्देनजर स्पष्टीकरण की जरूरत है। याचिकाकर्ता का तर्क था कि खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के मामले में रिजर्व बैंक की स्वीकृति है ही नहीं। उन्होंने दलील दी कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के तहत खुदरा व्यापार प्रतिबंधित है, लेकिन परिपत्र के जरिए इसके दायरे से बाहर निकालने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के पास है, जिसने 2008 के बाद कोई नया नियम जारी ही नहीं किया है। शर्मा की इस दलील का संज्ञान लेते हुए न्यायाधीशों ने कहा कि वे स्पष्टीकरण चाहते हैं कि रिजर्व बैंक के नियम के बगैर ही क्या इस परिपत्र की कोई कानूनी अहमियत हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:05 PM
कंबोडिया के पूर्व नरेश का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18736&stc=1&d=1350320695

बीजिंग। कंबोडिया के पूर्व नरेश नोरोदोम सिहानुक का 90 वर्ष की उम्र में यहां निधन हो गया। कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री निहिक बन छाय के अनुसार, पूर्व नरेश सिहानुक का सोमवार तड़के करीब दो बजे निधन हो गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान नरेश नोरोदोम सिहामोनी अपने पिता के पार्थिव शरीर को कंबोडिया ले जाने के लिए बीजिंग रवाना हो गए हैं। कंबोडिया सरकार ने कहा कि राजमहल में सिहानुक का पारंपरिक तरीके से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिहानुक का जन्म 31 अक्टूबर, 1922 को हुआ था और उन्होंने 1941 से 1955 तक देश में शासन किया। इसके बाद फिर 1993 से उन्होंने बागडोर संभाली और सात अक्टूबर 2004 को स्वेच्छा से सत्ता अपने बेटे सिहानोमी को सौंप दी। उन्हें कई वर्षों से कैंसर एवं मधुमेह था। उनका बीजिंग में इलाज चल रहा था।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:06 PM
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अचानक पहुंचीं अफगानिस्तान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18737&stc=1&d=1350320776

सिडनी। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड अचानक अफगानिस्तान पहुंचीं और उन्होंने अफगान राष्ट्रपति से आश्वासन मांगा कि वह अंतर्राष्ट्रीय बलों पर हो रहे ‘आंतरिक हमलों’ को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। गिलार्ड के कार्यालय ने कहा कि गिलार्ड अफगान नेता से काबुल में मिलीं। वह तारिन कोट स्थित आस्ट्रेलियाई सैनिकों के शिविर में भी गर्इं। उन्होंने कथित ‘नीले पर हरा’ हमलों के मामलों को लेकर भी अपनी चिंता जताई। ऐसे हमलों में अफगान सैनिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी के खिलाफ ही हथियार उठा लेते हैं। नाटो को इस साल ऐसे हमलों से निपटने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। गिलार्ड ने बताया कि मैंने राष्ट्रपति करजई से आंतरिक हमलों के बारे में अपनी चिंताओं पर बात की है और उनसे आश्वासन मांगा है कि इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। करजई ने ऐसे मामलों से निबटने के लिए अफगान बलों द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:09 PM
लिथुआनिया के मतदाताओं ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र को कहा ‘ना’

विलनियस। लिथुआनिया के मतदाताओं ने बाल्टिक राष्ट्र के एकमात्र परमाणु ऊर्जा स्टेशन के स्थान पर नया परमाणु संयंत्र निर्मित करने की योजनाओं को नकार दिया है। सोवियत युग के पुराने परमाणु ऊर्जा स्टेशन को यूरोपीय संघ में देश के शामिल होने की शर्तों के तहत बंद कर दिया गया था। करीब 62 फीसदी मतदाताओं ने एक जनमत संग्रह में परमाणु संयंत्र के खिलाफ मत दिया जबकि 35 फीसदी ने इस योजना का समर्थन किया। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इस जनमत संग्रह में 50 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान किया जो कि जनमत संग्रह की वैधता के लिए जरूरी मापदंड था।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:09 PM
पेशावर के बाहरी इलाके में तालिबान का हमला, छह पुलिसकर्मी मारे गए

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में तालिबान आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी मारे गए जबकि करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। पेशावर के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित मत्तानी चौकी पर रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में तालिबान आतंकवादियों ने हमला किया। मृतकों में पुलिस अधीक्षक खुर्शीद खान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने चौकी पर रॉकेट और अन्य भारी हथियारों से हमला किया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलियां चलीं। हमले में कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घायल 11 पुलिसकर्मियों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:10 PM
डिबेट की हो रही है जोरदार तैयारी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी डिबेट की तैयारियां जोरदार तरीके से जारी हैं और उनके सहायकों को उम्मीद है कि इस बार ओबामा अधिक आक्रामक नजर आएंगे। अपनी डिबेट तैयारियों के लिए वर्जीनिया के विलियम्सबर्ग पहुंचे ओबामा ने कहा कि ये जोरदार तरीके से जारी हैं। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली तीन डिबेट में से दूसरी डिबेट मंगलवार को न्यूयॉर्क में होगी। इस माह की शुरुआत में पहली डिबेट में ओबामा का प्रदर्शन रोमनी के मुकाबले काफी फीका रहा था, जिसके बाद रोमनी ने ओबामा की सारी बढ़त को धराशायी कर दिया था और अब वह सभी ताजा राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ओबामा से थोड़ा सा आगे हैं। बाद में एक साक्षात्कार में ओबामा ने डिबेट को एक दुखद रात करार दिया था। ओबामा जहां एक ओर डिबेट की तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं उनके मुख्य सलाहकारों का कहना है कि इस बार न्यूयॉर्क में वे अधिक आक्रामक रूप में होंगे। ओबामा के प्रचार अभियान के वरिष्ठ रणनीतिकार डेविड एक्सलरोड ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस बार वह अधिक आक्रामक तरीके से बताएंगे कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें कहां जाना चाहिए। उनके एक वरिष्ठ सलाहकार रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि आगामी डिबेट में ओबामा प्रगतिशील रूप में अधिक दिखेंगे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:12 PM
भारत के सैन्य अभियान में अमेरिका चाहता है और अधिक साझेदारी

वाशिंगटन। अमेरिकी कमांडर भारत के साथ सैन्य अभियानों में और अधिक साझेदारी बढ़ाना चाहते हैं ताकि दोनों देशों के सुरक्षा बलों की रणनीतिक लड़ाई क्षमता में इजाफा हो सके। अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि अपने प्रशांत कमान के तहत अमेरिकी सुरक्षा बल भारत के साथ रिश्ते आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी प्रत्येक साल कम से कम 56 सैन्य अभ्यास अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा बल साथ-साथ किया करते हैं। इंडिया स्ट्रैटजिक फोकस गु्रप (आईएसएफजी) के निदेशक कर्नल माइकल अल्बानेज ने बताया कि हम सम्बंधों को सचमुच में नियमित करना चाहते हैं और उसे वह रूप देना चाहते हैं, जैसा दो बड़े साझेदारों का होता है। अल्बानेज छह सदस्यीय आईएसएफजी के प्रमुख हैं जो प्रशांत कमांडर नौसेना एडमिरल सैमुअल जे. लॉकलियर 3 को इस बारे में सलाह देता है कि भारतीय सेना के साथ साझेदारी को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए। इसने अफगान-पाकिस्तान क्षेत्र में भारत के साथ और अधिक सहभागिता किए जाने की हिमायत की है।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:13 PM
मुरली ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए बढ़ाया दबाव
इसरो जासूसी मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

तिरूवनंतपुरम। इसरो जासूसी मामला शुरू करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केरल सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने कहा है कि उनके दिवंगत पिता के करुणाकरन को ‘बेकसूर’ साबित करने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगे। वर्ष 1995 में हुए जासूसी मामले की पृष्ठभूमि में करुणाकरन को मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था। मुरलीधरन ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ओमन चांडी को एक पत्र लिखकर उन तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिनके खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की सिफारिश की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी तो वह कानूनी विकल्प देखेंगे। मुरलीधरन ने कहा कि मैं अपने पिता की बेगुनाही साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। सरकार पत्र में लिखी मेरी मांग या तो स्वीकार कर सकती है या खारिज कर सकती है। अगर मांग खारिज कर दी गई तो मैं कानूनी कदम उठाउंगा। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष और राज्य की राजधानी से विधायक मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से पार्टी या सरकार को कोई नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी या सरकार को यह लगता है कि इससे उन्हें कोई नुकसान होगा तो वह अपनी मांग वापस लेने के लिए तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:22 PM
थाइलैंड में दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

बैंकाक। इंडियन सेंटेनरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान थाइलैंड में फिल्म प्रेमियों को भारतीय सिनेमा की दस कालजयी फिल्में देखने का मौका मिलेगा जिनमें ‘राजा हरिश्चंद्र’, सत्यजीत रे की ‘जलसाघर’ तथा देव आनंद की ‘गाइड’ भी शामिल हैं। भारतीय दूतावास, फिल्म समारोह निदेशालय और एसएफ वर्ल्ड सिनेमा द्वारा आयोजित किए जा रहे इस फिल्म समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी। इस श्रेणी में जिन भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है उनमें हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड़ फिल्में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:22 PM
आयुर्वेद में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाए
वैज्ञानिकों ने दिया सस्ता इलाज और देशी तकनीक पर जोर

जालंधर। वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए सस्ते देशी इलाज पर जोर देते हुए सरकार से आयुर्वेद में अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए टेलिमेडिसीन नेटवर्क को और मजबूत करने का आग्रह किया है। तीसरे अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन के समापन के बाद विज्ञान भारती के उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बताया कि हमारे देश में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य क्षेत्र की है। इलाज महंगा होने के कारण कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जालंधर में जुटे देश भर के वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिए सस्ता और हर आम तथा खास की पहुंच वाले इलाज पर जोर दिया है। वैज्ञानिकों ने इस बारे में सरकार से अनुसंशा भी की है। वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विज्ञान के प्रसार-प्रचार के क्षेत्र में सक्रिय विज्ञान भारती, पंजाब सरकार, पंजाब टेक्निकल युनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में की गई सिफारिश में कहा गया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने तथा उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार को आयुर्वेद और इसके विकास पर अधिक जोर देना चाहिए। देश भर के आयुर्वेदिक कॉलेजों को और मजबूत कर इसमें अनुसंधान सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जानी चाहिए। वैज्ञानिकों ने कहा है कि कम समय में आम लोगों तक इलाज की पहुंच बनाने के लिए औषधि उत्पादन, इसकी समय पर आपूर्ति एवं चिकित्सकीय परीक्षण के साथ उचित समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि सस्ती दवाइयों के लिए भारतीय औषधीय पौधों से औषधियों के निर्माण और इसके विकास को बढ़ावा देने की भी जरूरत है। वैज्ञानिकों ने सरकार से कृषि विकास के लिए भी सिफारिश करते हुए कहा है कि किसानों को खेती से जुड़े प्रशिक्षण देने की जरूरत है। इसके लिए सभी राज्यों में ‘जैविक खेती प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र’ की स्थापना की जानी चाहिए। सरकारों को भी अपने स्तर से किसानों के बीच बड़े पैमाने पर आर्गेनिक खेती से जुड़े अभियान चलाने की जरूरत है। वैज्ञानिकों ने वर्षा जल संचय और मौजूदा जल के स्रोतों को सुरक्षित रखने तथा ग्रामीण स्तर पर इस दिशा में जागरूकता फैलाने की भी सिफारिश की।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:25 PM
बॉमगार्टनर ने लगाई सबसे ऊंची स्काईडाइव

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18739&stc=1&d=1350321923

रोसवेल (न्यू मैक्सिको)। आस्ट्रेलिया के जांबाज स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर ने इतिहास में सबसे ऊंचाई से छलांग लगाने का नायब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बॉमगार्टनर ने आसमान में 39 किलोमीटर से कुछ अधिक की ऊंचाई तक पहुंचने के दौरान कुल मिलाकर तीन रिकार्ड अपने नाम किए जिनमें सबसे अधिक ऊंचाई तक गुब्बारे में बैठ कर उड़ने, सबसे अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने तथा पूरे होशोहवास में गिरते वक्त ध्वनि की सीमा को तोड़ देने का रिकॉर्ड शामिल था। बॉमगार्टनर ने भारतीय समयानुसार रविवार रात 09.00 बजे हवा के पूरी तरह से स्थिर हो जाने के बाद हीलियम गैस के अपने गुब्बारे में बैठ वायुमंडल की दूसरी परत स्ट्रेटोस्फेयर के लिए उड़ान भरनी शुरू की। इस दौरान लांच पैड पर मौजूद उनकी मां एवा बॉमगार्टनर भावुक हो गर्इं और उनके आंसू आ गए। बॉमगार्टनर को 37 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था जिसे फ्लोट एल्टीट्यूड कहा जाता है। इस ऊंचाई पर पहुंचकर हवा बेहद विरल हो जाती है और गुब्बारे का ऊपर उठना बंद हो जाता है। बॉमगार्टनर ने इस दौरान 34.66 किलोमीटर की ऊंचाई पार करने के साथ ही विक्टर प्रेथर तथा माल्कोम रौस द्वारा वर्ष 1961 में कायम किया गया सबसे अधिक ऊंचाई तक गुब्बारे के जरिए पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बॉमगार्टनर का गुब्बारा 37 किलोमीटर की तय सीमा पर पहुंचने पर भी थमा नहीं और उसका ऊपर उठना जारी रहा। गुब्बारा ढाई घंटे की इस यात्रा के दौरान आखिरकार 39.45 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर थम गया। यह ऊंचाई साधारण यात्री विमानों के उड़ने की ऊंचाई से लगभग चार गुना अधिक थी। बॉमगार्टनर के ऊपर आसमान का रंग काला हो गया था और दूर क्षितिज पर आसमान की नीलिमा न्यू मैक्सिको के पठारों की भूरी धरती के साथ मिलन करती नजर आ रही थी। बॉमगार्टनर ने लगभग चालीस किलोमीटर की ऊंचाई से छलांग लगाने के लिए एक विशेष वातानुकूलित प्रेशर सूट पहना हुआ था, जिसमें गड़बड़ी होने पर उनका खून बाहर मौजूद निर्वात के संपर्क में आकर उबलने लगता और ‘एबुलिस्म’ कहलाने वाली इस स्थिति में कुछ ही पलों में उनकी मौत हो सकती थी। बॉमगार्टनर ने तय ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अपने गुब्बारे के केबिन का दरवाजा खोला और बाहर मौजूद ट्रॉली में आकर बैठ गए। इसके बाद पीछे मौजूद कैमरे की मदद से जब नियंत्रण कक्ष ने उनके पैराशूट वगैरह की जांच कर ली तो उन्होंने वहां से छलांग लगा दी। इस छलांग के साथ ही बॉमगार्टनर ने अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलट जोसेफ किटिंगर द्वारा वर्ष 1960 में कायम किया गया सबसे अधिक ऊंचाई से गिरने का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। स्ट्रेटोस्फेयर से गिरते वक्त बॉमगार्टनर के पास कुछ मिनटों की ही आक्सीजन बाकी रही गई थी। उनके आसपास हवा का अवरोध नहीं होने से वह बेहद तेजी के साथ गिर रहे थे। इस दौरान बॉमगार्टनर कलाबाजियां खाते हुए जमीन की ओर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही उन्होंने खुद को नहीं संभाला होता तो वह बस बेहोश होने ही वाले थे। बॉमगार्टनर ने इस दौरान 1342.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर ली जो माख 1.24 कहलाती है। यह ध्वनि की गति से एक गुना अधिक रफ्तार थी। बॉमगार्टनर बिना पैराशूट खोले सबसे अधिक समय तक गिरते रहने का चौथा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए जिसे कर्नल किटिंगर ने चार मिनट और 36 सेकंड के फ्रीफाल के दौरान वर्ष 1960 में कायम किया था। तय ऊंचाई पर पहुंचने पर बॉमगार्टनर का पैराशूट खुल गया और इसके साथ ही मिशन कंट्रोल तथा बॉमगार्टनर के परिजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इसके कुछ देर बाद ही बॉमगार्टनर जमीन पर सुरक्षित उतर गए और जमीन पर घुटने टेकते हुए आसमान में दोनों हाथ उठा दिए जैसे कुदरत की अनोखी शक्ति को सलाम कर रहे हों। इसके कुछ सेकंड बाद ही चिकित्साकर्मी उन तक पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि बॉमगार्टनर ने इस उड़ान में जिस गुब्बारे का इस्तेमाल किया, उसका आकार आठ लाख पचास हजार घन मीटर है और उसकी परत की मोटाई खाना रखने वाले एक जिपलॉक बैग के दसवें हिस्से के बराबर थी।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:26 PM
बेहोशी से बचने की कोशिश में गति का आनंद लेने से चूके बॉमगार्टनर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18740&stc=1&d=1350321995

रोसवेल। इतिहास में सबसे अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने का नायाब रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले आस्ट्रेलिया के जांबाज स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर का कहना है कि आसमान से गिरने के दौरान वह खुद को बेहोश होने से बचाने में ही इतने मशगूल रहे कि ध्वनि की गति को तोड़ने का रिकॉर्ड बनाते समय उसका अनुभव लेने से चूक गए। इस पूरे मिशन के आयोजक रेडबुल स्टार्टोस की वेबसाइट पर जारी हुए बयान में बॉमगार्टनर ने कहा कि जब अपने केबिन से बाहर निकलकर मैंने छलांग लगाई तो बहुत अच्छा महसूस हुआ, लेकिन शीघ्र ही मैं कलाबाजियां खाने लगा। मैंने सोचा कि कुछ पलों में सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन कलाबाजियां खाने की मेरी गति बढ़ती ही चली गई। यह बहुत बुरा समय था। मुझे एक पल के लिए तो ऐसा लगा कि जैसे मैं बेहोश हो जाऊंगा। मैं खुद को स्थिर करने की कोशिश में ही इस कदर लगा हुआ था कि मैं सोनिक बूम को महसूस ही नहीं कर पाया। हमें सरकारी आंकड़ों की प्रतीक्षा करनी होगी और तभी पता चल पाएगा कि क्या वाकई मैं ध्वनि की सीमा को तोड़ पाया। जितना मैंने सोचा था, यह छलांग उससे कहीं अधिक मुश्किल साबित हुई। बॉमगार्टनर ने इस छलांग के दौरान तीन रिकार्ड तोड़े जिनमें सबसे अधिक ऊंचाई तक गुब्बारे में उड़ने, सबसे अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने और पूरे होशोहवास में गिरते समय ध्वनि की सीमा को तोड़ देने का रिकार्ड शामिल था। इससे पहले 25 जनवरी, 1966 को हवा में दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकी वायुसेना के एस.आर.71 ब्लैकबर्ड विमान के पायलट बिल वीवर ने अपनी सीट को ध्वनि से तीन गुनी अधिक रफ्तार पर इजेक्ट किया था और सुरक्षित बच निकले थे।

Dark Saint Alaick
15-10-2012, 10:27 PM
बॉमगार्टनर की छलांग देख भावुक हुए किटिंगर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18741&stc=1&d=1350322066

रोसवेल। आस्ट्रेलियाई स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर को सबसे अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने का पांच दशक पुराना अपना रिकार्ड तोड़ते देखने के लिए अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलट जोसेफ किटिंगर न सिर्फ मिशन कंट्रोल कक्ष में मौजूद थे, बल्कि वह ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्हें उड़ान के दौरान बॉमगार्टनर के संपर्क में रहने की इजाजत थी। कर्नल किटिंगर ने गुब्बारे के उड़ान भरने के साथ ही बॉमगार्टनर की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि तुम बहुत अच्छे जा रहे हो। सब कुछ ठीक लग रहा है, अंतरिक्ष की यात्रा मुबारक हो मेरे दोस्त। इस उड़ान के दौरान कर्नल किटिंगर ने इस मिशन की सबसे अहम जिम्मेदारी ‘उड़ान सुरक्षा’ का जिम्मा संभाला हुआ था। बॉमगार्टनर को लगभग चालीस किलोमीटर की ऊंचाई से गिरते देखकर किटिंगर काफी भावुक हो गए थे और जब बॉमगार्टनर ने कलाबाजियां खानी शुरू कीं तो किटिंगर के चेहरे पर चिंता का भाव उमड़ आया था। बॉमगार्टनर का पैराशूट खुलने तक वह काफी व्याकुल नजर आ रहे थे। उल्लेखनीय है कि कर्नल किटिंगर ने वर्ष 1960 में अमेरिकी वायुसेना के प्रायोगिक ‘प्रोजेक्ट एक्ससेल्सियर’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने 16 अगस्त, 1960 को 31.33 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक गुब्बारे की मदद से पहुंचने के बाद छलांग लगाई थी और बॉमगार्टनर को रविवार को हासिल हुए रिकॉर्ड से पहले दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई से छलांग लगाने वाले व्यक्ति बने हुए थे। बॉमगार्टनर हालांकि इस उड़ान के दौरान किटिंगर का चार मिनट 36 सेकंड का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 10:53 AM
ममता ने मीडिया के एक वर्ग पर साधा निशाना

कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी सरकार को दुष्प्रचार और नकारात्मक समाचारों के जरिये निशाना बनाने का उल्लेख करते हुए आज मीडिया के एक वर्ग विशेष तौर पर कुछ इलेक्ट्रानिक समाचार चैनलों को आडे हाथों लिया । ममता ने कहा कि ऐसे समाचारों के माध्यम से प्रशासन की गलत छवि पेश की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के पूजा विशेषांक ‘जागो बांग्ला’ को जारी करने के बाद ममता ने कहा, ‘मीडिया के एक वर्ग विशेष तौर पर कुछ समाचार चैनलों की ओर से गलत और दुष्प्रचार करने वाले समचार पेश किये जा रहे हैं । यहां तक की वे मेरी कही गई बातों को भी तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मीडिया का यह वर्ग तथ्यों को दबा रहा है और समाचार प्रदूषण फैला रहे है। उनका इशारा राज्य में बलात्कार की कुछ घटनाओं को पेश किये जाने की ओर था। उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन बलात्कार की घटनाओं को रेखांकित किया जा रहा है, जैसे कि पूरा प्रदेश बलात्कारियों से भरा हैं। इन लोगों की ओर से बलात्कार की महिला मंडित किया जा रहा हैं। इसे लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैं कहना चाहती हूं कि नाकरात्मक पत्रकारिता से केवल विनाश होता है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 10:53 AM
कैमरन ने स्काटलैंड जनमतसंग्रह संधि पर हस्ताक्षर किये

एडिनबर्ग ! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज स्कॉटलैंड के अलगाववादी प्रशासन के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किये जो देश के विभाजन का रास्ता साफ हो सकता है। लंदन और एडिनगर्ग के अधिकारी गत कई सप्ताह से मुलाकात करके स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता को लेकर जनमतसंग्रह कराने के लिए बैठकें कर रहे हैं। जिन मुद्दों पर दोनों पक्ष अडे हुए हैं उनमें जनमतसंग्रह की तिथि और प्रश्न के शब्द शामिल हैं। कैमरन ने संधि को मंजूरी के संबंध में स्कॉटलैंड के मंत्री एलेक्स सालमंद से एडिनबर्ग में मुलाकात की थी और जनमतसंग्रह 2014 के अंत से पहले कराने का आह्वान किया था। इस जनमतसंग्रह स्कॉटलैंड के लोगों को यूनाइटेड किंगडम से अलग होने पर सीधे हां या ना करने का मौका मिलेगा।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 10:54 AM
सलमान खुर्शीद करेंगे शीशे से बनी मस्जिद का उद्घाटन

शिलांग ! केंद्रीय कानून एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद भारत की पहली शीशे से बनी मस्जिद ‘मदीना मस्जिद’ का उद्घाटन करेंगे । अधिकारियों ने कहा कि शहर के उमशिर्पी स्ट्रीम इलाके में बनायी गयी इस चार-मंजिली मस्जिद में एक ही समय में करीब 2,000 श्रद्धालु आ सकते हैं । दो करोड़ रुपए की राशि से इस मस्जिद का निर्माण किया गया है । अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री और शिलांग से सांसद वी एच पाला 18 अक्तूबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में खुर्शीद के साथ शिरकत करेंगे ।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 10:55 AM
फोर्ड ने पेश किया फिगो का नया संस्करण

मुंबई ! फोर्ड इंडिया ने त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद जतायी है। कंपनी ने लोकप्रिय छोटी कार फिगो पेश की। फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक एम बोनहाम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह प्रतिस्पर्धी बाजार है। महंगाई दर उंची होने के कारण लोगों की धारण कमजोर है। हालांकि हम त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’ कंपनी ने फिगो के नये माडल के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली में 3,84,999 रुपये तथा डीजल संस्करण की कीमत 4,81,999 रुपये रखी है। कंपनी की सितंबर महीने में बिक्री 8.29 प्रतिशत घटकर 9,418 इकाई रही।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 10:56 AM
जुबिन मेहता इस्राइली राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

यरुशलम ! भारतीय मूल के संगीतकार जुबिन मेहता को प्रेसिडेंशियल अवार्ड आफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया है जो कि फ्रेंच लीजन आफ आनर या आर्डर आफ कनाडा सम्मान के बराबर का इस्राइली सम्मान है। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजिक एक विशेष समारोह में मेहता को सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा, ‘आपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। एक नेता का जन्म लोगों का मनोबल और आशा जगाने के लिए होता है।’ उन्होंने कहा, ‘आपके द्वारा प्रस्तुत संगीत शांति और आशा का एक संदेश बना। मैं एक ऐसे व्यक्ति के लिए अपने हृदय की गहराई से धन्यवाद प्रेषित करने में अत्यंत सम्मान का अनुभव कर रहा हूं जो कि इतना अद्वितीय है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:13 AM
मुख्यमंत्री से सवाल पूछने पर पिटाई, कान का पर्दा फटा -आरोप

रायपुर ! छत्तीसगढ में युवक कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री से सवाल करने के बदले में पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की है जिससे उसका कान का पर्दा फट गया है वहीं पुलिस ने युवक की पिटाई से इंकार किया है। युवक कांग्रेस के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के महासचिव अनवर हुसैन ने आरोप लगाया है कि सात अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के कार्यक्रम के दौरान उसने मुख्यमंत्री रमन सिंह से सभा में सवाल कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसके पीठ और पेट में भारी दर्द है और बायां कान का पर्दा फट गया है। अनवर हुसैन ने भाषा को बताया कि पवार जब यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर आए थे तब उसने छत्तीसगढ सरकार के प्रतिवेदन में धान की उत्पादन मात्रा के असत्य होने के संबंध में जांच कराने के लिए ज्ञापन सौंपने की कोशिश की थी। जब पवार ने ज्ञापन नहीं लिया तब यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान उसने मुख्यमंत्री रमन सिंह से सवाल किया कि यहां धान का रकबा कम हुआ है लेकिन उत्पादन बढा है इसका कारण क्या है। हुसैन ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस पर शराब पिए होने का आरोप लगाया और सभा से बाहर करने के लिए कहा। बाद में पुलिस वहां से उसे बाहर ले गई और उसकी जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई की वजह से उसे पेट, पीठ और कान में चोटें आई है। हुसैन ने बताया कि गत सात तारीख को दो घंटे तक लगातार पिटाई के बाद उसे एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया तथा वहां से जेल भेज दिया गया। इसके बाद जब उसने :हुसैन ने: दर्द की शिकायत की तब उसे डाक्टर भीम राम अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे फिर जेल भेज दिया गया। हुसैन ने बताया कि उसे नौ तारीख को बिनाशर्त रिहा कर दिया गया। इसके बाद वह डाक्टर भीम राव अंबेडकर अस्पताल गया जहां चिकित्सकों ने उसे कान के पर्दे में छेद होने की जानकारी दी। वहीं पेट और पीठ में दर्द होने के वजह से वह आज शाम तक यहां के निजी एमडी अस्पताल में भी भर्ती रहा। यहां चिकित्सक ने उसके पेट मेंं सूजन होने की बात कही है। अनवर हुसैन ने आरोप लगाया है कि केवल सवाल करने के कारण बड़े अधिकारियों के कहने पर पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की है। वह अभी भी सवाल का जवाब चाहता है। इधर रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपांशु काबरा ने हुसैन को पुलिस द्वारा पीटे जाने की घटना से साफ इंकार किया है। काबरा ने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यक्रम में किसानों को आमंत्रित किया गया था। जब मुख्यमंत्री रमन सिंह भाषण दे रहे थे तब हुसैन वहां हल्ला करने लगा। इसके बाद वहां जनता भड़क गई और हुसैन के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:14 AM
अदालत के आदेश से नोट के बदले वोट मामले में हमारा रूख सही साबित हुआ : भाजपा

नई दिल्ली। नोट के बदले वोट मामले में ‘छिपे सत्य’ को बाहर लाने के लिए आगे और जांच कराने के दिल्ली की एक अदालत के आदेश का स्वागत करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इससे इस पूरे मामले में उसका रूख सही साबित हुआ है। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘अदालत के इस फैसले से भाजपा का यह रूख सही साबित हुआ है कि असली षडयंत्रकारियों को सामने लाने और उन्हें सजा देने के लिए इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वोट खरीदने की बिसात बिछाने वाले खुले घूम रहे हैं, लेकिन इस षडयंत्र की खबर देने वालों को जेल में डाल दिया गया। जबकि सजा उन लोगों को मिलनी चाहिए थी जिन्होंने सरकार बचाने के लिए सांसदों को कथित रूप से वोट के बदले नोट पेश किए। लोकसभा में 22 जुलाई 2008 को विश्वास मत के दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों ने सदन में नोट के बंडल लहराते हुए आरोप लगाया था कि सरकार बहुमत साबित करने के लिए वोट खरीद रही है। सरकार ने हालांकि इस आरोप से इंकार किया था। इस मामले में आज विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह धन के स्रोत का पता लगाये तथा हर संभव पहलू पर जांच करे। पुलिस को छह माह के भीतर अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया। यह आदेश भाजपा सांसद एवं आरोपी फगन सिंह कुलस्ते के इस अनुरोध पर दिया गया कि जांच कर यह पता लगाया जाये कि मामले के ‘‘वास्तविक लाभार्थी’’ कौन हैं। अदालत ने कहा कि रिकार्ड में सामने आये तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए जांच एजेंसी को निष्पक्ष एवं समुचित तरीके से मामले की हर पहलू से जांच करनी चाहिए ताकि कोई त्रुटि न रह जाये। जांच से सारे संदेह दूर होने चाहिए जिससे लोगों के मन में विश्वास स्थापित हो सके।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:14 AM
हरियाणा में बलात्कार का कारण समाज में बुद्धि की कमी: विधायक

चंडीगढ ! हरियाणा में पिछले एक महीने में बलात्कार के मामलों पर तरह तरह की बयानबाजी के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने इस संबंध में अनोखा बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि समाज में ‘बौद्धिक विकास’ की कमी के कारण इस तरह के मामले होते हैं। पूर्व मंत्री और नालवा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक संपत सिंह ने कहा कि समाज ने वृद्धि के नये आयाम देखे हैं लेकिन बौद्धिक विकास अब तक नहीं हुआ है जिसके कारण समाज में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं ‘गहरी चिंता’ का विषय हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि बलात्कार की घटनाएं पूरे देश में होती हैं लेकिन विपक्ष केवल हरियाणा के मामलों पर प्रकाश डाल रहा है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत पर बल दिया। संपत ने कहा कि इस बुराई को मिटाने के लिए कानून में संशोधन के बजाय लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए आलोचना कि बलात्कार के मामलों को रोकने के लिए लडकियों की शादी की उम्र घटाई जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:15 AM
खुर्शीद मामले में उप्र सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है
सामाजिक न्याय मंत्रालय को

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई द्वारा संचालित एनजीओ में वित्तीय धांधली के आरोपों में किसी तरह की कार्रवाई से पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को उत्तर प्रदेश सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। मंत्रालय के एक सूत्र ने यहां पीटीआई से कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच का आदेश दिया है और उसके आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने दस्तावेज एकत्रित करना शुरू कर दिया है। हम इस ट्रस्ट द्वारा धन संबंधी अनियमितताओं के आरोपों के संबंध में कोई कार्रवाई करने से पहले इस रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।’ सूत्र ने कहा कि राज्य सरकार 2003..04 से ट्रस्ट के लिए सिफारिशें देती रही है। उन्होंने कहा, ‘पहले राज्य सरकार को मामले की जांच करनी है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय राज्य सरकार की सिफारिशों के आधार पर ही इन एनजीओ को धन देता है।’ सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक ने आज कहा कि ट्रस्ट ने पिछले साल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा, ‘जब जाकिर हुसैन ट्रस्ट ने जांच रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी थी तो मेरे मंत्रालय का विचार था कि ये रिपोर्ट राज्य सरकार से आनी चाहिए। सही तौर पर उन्हें पुष्टि के लिए राज्य सरकार के पास जाना चाहिए।’ मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ट्रस्ट की परियोजना निदेशक के तौर पर लुई ने 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनसे अनुरोध किया था कि ट्रस्ट में धन के दुरुपयोग और किसी तरह की जालसाजी की संभावना के मामले में वह जांच करा लें। एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है और मंत्रालय इसी आधार पर उचित कार्रवाई करेगा।’’ खुर्शीद ने कल उनके ट्रस्ट पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कुछ सबूत और लोगों को पेश किया था और मामले में किसी भी जांच के लिए खुद के तैयार होने की बात कही थी।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:31 AM
खुर्शीद के बचाव में उतरे बेनी, कहा
71 लाख रूपये मंत्रियों के लिए बहुत छोटी रकम

नई दिल्ली। अपने सहयोगी का बचाव करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि सलमान खुर्शीद जैसा व्यक्ति 71 लाख रूपये के लिए कोई गलत काम नहीं करेगा और यह राशि तो एक केंद्रीय मंत्री के लिए बहुत छोटी रकम है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सलमान खुर्शीद एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं। वह केंद्रीय मंत्री हैं। पूर्व में भी वह केंद्रीय मंत्री रहे। जब वह कह रहे हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ तो उनकी बात पर भरोसा करना चाहिए..... मैं नहीं सोचता कि खुर्शीद जैसा व्यक्ति 71 लाख रूपये जैसी राशि के लिए कुछ भी करेगा। एक केंद्रीय मंत्री के लिए यह बहुत छोटी रकम है।’ वर्मा खुर्शीद और उनकी पत्नी द्वारा संचालित एक ट्रस्ट में धन के कथित दुरूपयोग के आरोप पर टिप्पणी कर रहे थे। खुर्शीद ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में इस आरोप को खारिज कर दिया और जांच की पेशकश की थी। वर्मा ने कहा, ‘अगर यह 71 करोड़ की बात होती तो मैं खुद भी गंभीर होता।’ उन्होंने साथ ही कहा कि खुर्शीद को इस्तीफा नहीं देना चाहिए। वर्मा ने कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया जो इस मुद्दे पर खुर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल एक पार्टी शुरू कर रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। भारत में बहुदलीय व्यवस्था है तथा एक दल और आएगा। यह अच्छी बात है। लेकिन मैं उन्हें सलाह दूंगा....हर दिन केवल भौंके नहीं, बल्कि कभी बाघ की तरह दहाड़ें भी। हमेशा भौंकने वालों की कोई कीमत नहीं रहती।’ वर्मा ने यह भी कहा कि खुर्शीद को अपने मौजूदा पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। जब बेनी प्रसाद के बयान को एक चैनल पर प्रमुखता से दिखाया गया तो उन्होंने अपनी टिप्पणी से पलटते हुए कहा कि एक रुपये का भ्रष्टाचार भी गंभीर बात है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि खुर्शीद का समर्थन कर रही कांग्रेस और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एक दूसरे को बचा रहे हैं। मुलायम सिंह पर उच्चतम न्यायालय में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जुटाने का मामला चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस विवाद पर कहा कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले जांच के नतीजे का इंतजार किया जाना चाहिए। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल चाहते हैं कि जांच उनके तरीके से हो। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें जांच का प्रभार दे देना चाहिए। ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहें वही सही।’’ उधर पूरे मामले पर भाजपा ने कहा कि सरकार को कथित धांधली पर पूछे गये सवालों का जवाब देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘हम आरोपों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और सभी जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्हें पूछे जा रहे सवालों का जवाब देना चाहिए। नकारात्मक रुख अख्तियार करना और स्टिंग आॅपरेशन करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ हमला करना गलत है। हम सरकार के रवैये की निंदा करते हैं।’’ जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने केजरीवाल और उनके संगठन आईएसी की निंदा करते हुए कहा कि उनका सरकार की जांच में कोई भरोसा नहीं है। वे हर चीज में संदेह जताते हैं।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:32 AM
खुर्शीद के बचाव में आई सरकार और कांग्रेस,
केजरीवाल अब फर्रुखाबाद में देंगे धरना

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर उनके एनजीओ के कामकाज में अनियमितता के आरोपों के बीच सरकार और कांग्रेस पार्टी जहां पूरी तरह उनके बचाव में उतर आई है वहीं अरविंद केजरीवाल ने मंत्री के एनजीओ में वित्तीय धांधली के आरोप नये सिरे से लगाये हैं और उनके संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में प्रदर्शन की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्रियों अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि खुर्शीद को सरकार में ही अलग-थलग किया जा रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने मीडिया पर मंत्रिसमूह की बैठक के बाद दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि खुर्शीद को अलग करने या उनका समर्थन नहीं करने का कोई सवाल नहीं है। उनके सुर में सुर मिलाते हुए स्वास्थ्य मंत्री आजाद ने कहा, ‘‘उनसे दूरी बनाने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कुछ गलत नहीं हुआ।’’ बैठक में खुर्शीद ने भी शिरकत की। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ उठाकर इशारा किया। कांग्रेस ने खुर्शीद के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कल अपने उपर लगे इल्जामों पर प्रभावी तरीके से जवाब दिया। पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘‘अब उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच शुरू कर दी है।’’ दीक्षित ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए अदालतें हैं। उधर लखनउ में उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित अनियमितताओं के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में दस्तावेज इकट्ठे करने शुरू कर दिये हैं। कांग्रेस ने वर्मा के बयान से खुद को अलग कर लिया । पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा है कि बात चाहे 70 रूपए की हो, या 700 रूपए की या फिर 7000 करोड़ रूपए की , भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार है। वर्मा ने बाद में सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उन्होंने कभी भी खुर्शीद का बचाव करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने ऐसा नहीं कहा। मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां से सलमान भी आते हैं। वह जाकिर हुसैन के नाती हैं और बहुत बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। मैं नहीं समझता कि सलमान खुर्शीद जैसा ईमानदार व्यक्ति केवल 70 लाख के लिए अनियमितता करेगा।’ वर्मा ने कहा कि वह मामले से जुड़े प्राकृतिक न्याय की बात कर रहे थे क्योंकि खुर्शीद को अदालत में अपने बचाव में सबूत देना है। उन्होंने कहा, ‘वह अदालत जा रहे हैं जहां वह सबूत देंगे। मैं नहीं समझता कि खुर्शीद ने इस मुद्दे पर कोई अनियमितता की है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:32 AM
बेनी एक और दिग्विजय बनने की बजाय अपने
मंत्रालय के काम पर ध्यान लगाएं :भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को ‘एक और दिग्विजय सिंह’ बताते हुए आज उन्हें नसीहत दी कि अनाप शनाप बयान देने की बजाय वह अपने मंत्रालय के काम काज पर ध्यान लगाएं। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर लगे अनियमितताओं के आरोपों का बचाव करने संबंधी बेनी के बयान को लेकर उन्हें निशाना बनाते हुए भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘‘बेनी प्रसाद वर्मा एक और दिग्विजय सिंह हैं। वह अपने मंत्रालय के काम काज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और अजीबो गरीब बयान देने में वक्त बर्बाद कर रहे हैं।’’ भाजपा प्रवक्ता से बेनी के उस बयान के बारे मेें पूछा गया था जिसमें उन्होंने खुर्शीद का बचाव करने के प्रयास में कहा था, ‘‘मुझे नहीं लगता कि खुर्शीद जैसा व्यक्ति 71 लाख रूपए के लिए कुछ करेगा। एक केन्द्रीय मंत्री के लिए यह बहुत छोटी राशि है। अगर यह राशि 71 करोड़ होती, तो मैं उसे गंभीरता से लेता।’’ शाहनवाज ने खुर्शीद मामले की ‘स्वतंत्र जांच’ कराने की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में जो भी दोषी पाया जाए उसे सजा मिलनी चाहिए। सरकार को उन सवालों का जवाब देना चाहिए जो खुर्शीद को लेकर उठाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:34 AM
लोकसभा उपाध्यक्ष खुर्शीद के खिलाफ जांच के पक्ष में

चाईबासा ! लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच का आदेश दिया जाए। अपने निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिन के दौरे पर आए मुंडा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘खुर्शीद के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और सचाई सामने लाने के लिए जांच होनी चाहिए।’ भाजपा सांसद मुंडा ने कहा कि निशक्तजनों के लिये आवंटित धन की हेराफेरी गंभीर अपराध है और जब ऐसे आरोप केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी के एनजीओ के खिलाफ लग रहे हों, तो उसकी जांच होनी ही चाहिए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा के खिलाफ भी जांच किये जाने की बात कही। वैसे कांग्रेस पहले इस बात से इनकार कर चुकी है कि उसका इस मुद्दे से कोई लेना देना है। मुंडा ने कहा, ‘सत्ता की भूख और धन बनाना ही आज की राजनीति रह गयी है।’ राजनीतिक दलों द्वारा कैग पर आरोप लगाने की चर्चा करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि यह एक संवैधानिक निकाय है और कोयला घोटाला समेत हाल के सभी घोटाले उसी की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:34 AM
इंडिया टुडे के खिलाफ अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं खुर्शीद

नई दिल्ली। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनके दोस्तों द्वारा इंडिया टुडे समूह के खिलाफ देश एवं विदेश में कई अवमानना याचिका दायर किए जाने की योजना है । उनके परिवार द्वारा चलाए जा रहे गैर सरकारी संगठन की ओर से वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के कारण ये याचिकाएं दायर की जाएंगी । सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद की पत्नी लुई द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में 12 अक्तूबर को दायर याचिका की तर्ज पर कानून मंत्री अगले कुछ दिनों में बंबई उच्च न्यायालय में मीडिया घराने के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं । बहरहाल यह पता नहीं चला है कि दीवानी अवमानना याचिका में कितनी क्षतिपूर्ति मांगी जाएगी लेकिन अनुमान है कि यह रकम काफी बड़ी होगी । सूत्रों ने कहा कि मीडिया हाउस को लंदन में भी कुछ लोग अदालत में खींच सकते हैं जो पिछले हफ्ते आज तक एवं हेडलाइंस टुडे पर चलाए गए स्टिंग आपरेशन से ‘आहत हुए हैं ।’ उन्होंने कहा कि चैनल वहां भी दिखता है । खुर्शीद की पत्नी लुई ने 12 अक्तूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में मीडिया समूह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी । उनके द्वारा संचालित गैर सरकारी संगठन जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कार्यक्रम प्रसारित किया गया था । सूत्रों ने कहा कि हेडलाइंस टुडे और आज तक पर हाल में ‘मानहानिकारक’ कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए लुईस ने टीवी टुडे समूह के खिलाफ दायर याचिका में सौ करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया है । टेलीविजन चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में आरोप लगाया किया कि 2009-2010 के दौरान ट्रस्ट ने उत्तरप्रदेश में विकलांगों के लिए आवंटित कोष में कथित रूप से अनियमितताएं कीं । खुर्शीद ने आरोपों को खारिज करते हुए कल संवाददाताओं से कहा था कि दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अवमानना याचिका के अलावा और भी मामले दर्ज किए जाएंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोग लंदन में मामला दर्ज करना चाहते हैं क्योंकि चैनल वहां भी दिखाया जाता है । मैं उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक सकता हूं ।’’ खुर्शीद ने अपने दावे के समर्थन में कल कुछ कागज एवं फोटोग्राफ दिखाए थे और कहा था कि आरोप गलत हैं ।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:38 AM
वीरभद्र का बचाव किया वर्मा ने

नई दिल्ली। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज अपने पूर्ववर्ती वीरभद्र सिंह को बचाव करते हुए उन आरोपों को खारिज किया कि उन्हें (सिंह को) एक इस्पात कंपनी से धन मिला था। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि आयकर विभाग ने इस्पात इंडस्ट्रीज के कार्यालय से जो कागजात जब्त किए हैं उनमें लाभान्वित का नाम 'वीबीएस' के रूप में दर्ज है और यह धन की गड़बड़ी के लिए कंपनी के कर्मचारियों की हाथ की सफाई है। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने कंपनी को कोई लाभ नहीं दिया। यह कंपनी कभी लक्ष्मी निवास मित्तल के छोटे भाई की हुआ करती थी। वर्मा ने कहा, े लक्ष्मी निवास मित्तल के सबसे छोटे भाई प्रमोद मित्तल इस्पात इंडस्ट्रीज को चलाते थे। आयकर विभाग ने 2010 में कंपनी पर छापे मारे। उन्होंने कुछ कागजात जब्त किए। इनमें वीबीएस दर्ज था। लेकिन सूचना के आधार पर मैं विश्वास से कह सकता हूं कि इस्पात मंत्रालय ने कभी कंपनी को लाभ नहीं पहुंचाया। वर्मा ने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारियों ने धन की गड़बड़ी की और नियोक्ताओं को इससे अनभिज्ञ रखा। वर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि कंपनी कर्मचारियों ने नियोक्ता को दिग्भ्रमित करने के लिए यह सब किया। उन्होंने यह सिर्फ खर्चे दिखाए और इसके परिणाम से ही इस्पात घाटे में चली गई। सज्जन जिंलद की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने दिसंबर 2010 में रिण संकट में फंसी इस्पात इंडस्ट्रीज में 41 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,157 करोड़ रुपये में खरीदी। इसके बाद इसका नाम जेएसडब्ल्यू इस्पात कर दिया गया । वीरभद्र सिंह मई 2009 से जनवरी 2011 तक इस्पात मंत्री रहे थे।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:39 AM
खुर्शीद और मुलायम एक दूसरे को बचाएंगे : केजरीवाल

नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि एनजीओ विवाद में सलमान खुर्शीद का समर्थन कर रही कांग्रेस और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच ‘साठगांठ’ है जो आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई का सामना कर रहे हैं। खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई द्वारा संचालित डा जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में कथित अनियमितताओं की उत्तर प्रदेश सरकार की जांच पर केजरीवाल ने कहा कि मंत्री और मुलायम तथा अखिलेश पिता..पुत्र द्वय एक दूसरे को बचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दावा किया, ‘इस मामले में पर्याप्त सबूत सामने आ रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि जांच कौन करेगा। अखिलेश यादव? उनके पिता मुलायम सिंह के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है। मुलायम के खिलाफ सरकारी वकील कौन नियुक्त करेगा? कानून मंत्री नियुक्त करेंगे।’ खुर्शीद के इस्तीफे की मांग के साथ चौथे दिन संसद मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अब खुर्शीद मुलायम सिंह को बचाएंगे और मुलायम के पुत्र खुर्शीद को बचाएंगे।’ केजरीवाल ने एक अशक्त व्यक्ति को पेश किया जिसने आरोप लगाया कि एनजीओ ने जैसा दावा किया है, उसे वैसी कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस खुर्शीद के एनजीओ का क्यों बचाव कर रही है? यह खुर्शीद का एनजीओ है या कांग्रेस पार्टी का एनजीओ है? निश्चित रूप से पार्टी कहीं न कहीं शामिल है।’ खुर्शीद ने एनजीओ में अनियमितताओं के आरोपों को खारिज किया है। खुर्शीद के खिलाफ नए आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि मैनपुरी के पंकज कुमार नामक एक व्यक्ति का नाम लाभार्थिंयों की सूची में शामिल था लेकिन उसे एनजीओ से कोई मदद नहीं मिली। केजरीवाल ने कुमार की मौजूदगी में कहा, ‘सरकार को सौंपे गए दस्तावेज के अनुसार उन्हें हीयरिंग एड दिया गया। लेकिन समस्या उनके पैरों में है। उन्हें कोई हीयरिंग एड नहीं दिया गया।’ कुमार ने कहा कि उसे कोई हीयरिंग एड नहीं मिला हालांकि उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं है। ‘मुझे पैरों में समस्या है न कि कानों में।’ मैनपुरी के एक कार्यकर्ता विवेक यादव ने दावा किया कि उन्हें देवर ब्लाक में लाभार्थियों की तलाश की, लेकिन दो नाम (संतोष कुमारी और शशि मोहन) नहीं मिल सके। उन्हें व्हील चेयर दिए गए हैं। यादव ने आरोप लगाया कि एक अन्य लाभार्थी दयाराम के आंख की सर्जरी कराई गई, लेकिन वह अशक्त व्यक्ति नहीं है लेकिन सूची में उसका भी नाम है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सूची में दर्ज लाभार्थियों की तलाश कर रहे हैं लेकिन वे नाकाम रहे क्योंकि लाभार्थी का अस्तित्व ही नहीं है। कार्यकर्ता ने यह दावा भी किया कि उन्होंने एक अधिकारी से बातचीत की है जिनका कथित तौर पर फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। उन्होंने कहा कि उस अधिकारी से आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘वह अधिकारी अब कहते हैं कि उन्हें अब याद नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ। यह यूपी की राजनीति है। एक के बाद एक सब सबूत मिट रहे हैं। 10 दिन और दीजिए और कोई सबूत नहीं बचेगा। जांच हो चुकी है। ऐसे में एक और जांच की क्या जरूरत है?’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 01:37 PM
वाड्रा मामले में अधिकारी के तबादले पर केजरीवाल ने उठाया सवाल

नई दिल्ली। हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के तबादले को लेकर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि उस अधिकारी ने रॉबर्ट वाड्रा और रियलिटी दिग्गज डीएलएफ के बीच कथित भूमि सौदों की जांच के आदेश दिए थे, इसीलिए उसका तबादला कर दिया गया। वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका हरियाणा में भूमि सुदृढ़ीकरण एवं भूमि रिकॉर्ड महानिदेशक सह पंजीकरण महानिरीक्षक के पद पर थे। यह पदभार ग्रहण करने के तीन माह के अंदर ही उनका तबादला कर दिया गया। उन्होंने तीन दिन पहले ही गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में 2005 से हुए भूमि सौदों की जांच के आदेश दिए थे। केजरीवाल ने कहा, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री को देश को जवाब देना होगा कि खेमका का तबादला क्यों किया गया। हरियाणा में आईएएस अधिकारियों के लिए तबादला नीति क्या है। उस नीति के तहत क्या एक अधिकारी को सिर्फ इसलिए स्थानांतरित कर दिया जाता है कि वह वड्रा के सौदों की जांच कर रहा था?’ उन्होंने कहा, ‘अशोक खेमका का तबादला हरियाणा सरकार ने इसलिए किया क्योंकि वह राज्य में वड्रा के भूमि सौदों की जांच कर रहे थे। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि खेमका ने वड्रा और डीएलएफ के बीच होने वाले सौदे का पता लगा लिया था और उसे रद्द करने का आदेश दिया था। खेमका ने अपने तबादले के बारे में हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर शिकायत की है। बहरहाल, उन्होंने पत्र का विवरण देने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि यह मुख्य सचिव को दिया गया एक पत्र था। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अपनी 21 साल की नौकरी में 40 तबादलों से वह व्यथित और परेशान हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर ये समस्याएं खुल कर सामने लाई गईं होतीं तो संभवत: मेरे फैसले सामान्य और सही प्रतीत होते। लेकिन जो कुछ हुआ, वह अंदरखाने हुआ, आपको अलग तरह से बर्ताव करने के आदेश और निर्देश दिए गए।’ अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप ऐसी कार्रवाई करते हैं, जिसे आप कठोर कहते हैं, लेकिन मैं उसे सही कहता हूं और तब आपके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो यह मनोबल को गिराने वाला और अमानवीय है और आपको खुद पर शर्म आती है। ऐसा लगता है कि आपमें ही कहीं कुछ गलत है ,जिसकी वजह से यह सब हुआ।’ उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘आपसे कहा जाता है कि आप औरों के साथ ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जीवन में कहीं कुछ ऐसा है, जो सही नहीं है आदि। ऐसी बातें आपको अपने सही रास्ते से भटकाने के लिए कही जाती हैं।’ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्य सचिव खेमका की शिकायत पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जहां तक हरियाणा सरकार का संबंध है, तो हमने किसी को भी अनावश्यक लाभ नहीं दिया है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 02:57 PM
वाड्रा के सौदे की जांच कर रहे आईएएस अधिकारी का तबादला

चंडीगढ़। हरियाणा के उस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का तबादला किए जाने से विवाद खड़ा हो गया है जिसने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के संपत्ति संबंधी सौदों की जांच को आगे बढाने का फैसला किया था । भूमि सुदृढीकरण एवं भूमि रिकॉर्ड्स महानिदेशक सह पंजीकरण महानिरीक्षक के पद पर अपने आखिरी दिन यानी कल अशोक खेमका ने मानेसर शिकोहपुर में तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के उस भूखंड के म्यूटेशन (दाखिल खारिज) को रद्द करने के लिए एक आदेश भी जारी कर दिया था। यह भूखंड वाड्रा ने डीएलएफ को बेच दिया था। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका ने आज अपने तबादले के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘मनोबल को गिराने वाला और अमानवीय है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ये समस्याएं खुल कर सामने लाई गईं होतीं तो संभवत: मेरे फैसले सामान्य और सही प्रतीत होते। लेकिन जो कुछ हुआ , वह अंदरखाने हुआ, आपको आदेश और निर्देश दिए गए।’ अधिकारी ने कहा, ‘अगर आप ऐसी कार्रवाई करते हैं जिसे आप कठोर कहते हैं और मैं सही कहता हूं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यह मनोबल को गिराने वाला है और अमानवीय है और आपको खुद पर शर्म आती है। ऐसा लगता है कि आपमें ही कहीं कुछ गलत है ,जिसकी वजह से यह सब हुआ।’ उन्होंने कहा ,‘आपसे कहा जाता है कि आप सहकर्मियों के साथ ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जीवन में कहीं कुछ ऐसा है जो सही नहीं है आदि । ऐसी बातें आपको अपने सही रास्ते से विचलित करने के लिए कही जाती हैं।’ खेमका ने सुरक्षा के लिए भी आग्रह किया क्योंकि उन्होंने कहा कि समय समय पर उन्होंने जिन ‘निहित स्वार्थी तत्वों’ को उजागर किया है उनसे उन्हें खतरा महसूस होता है। तबादले का आदेश जारी किए जाने के एक दिन बाद 12 अक्तूबर को खेमका ने गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात जिलों के उपायुक्तों सह पंजीयक को एक पत्र लिखा। पत्र में रॉबर्ट वड्रा या उनकी कंपनियों द्वारा विक्रेता या क्रेता के तौर पर पंजीकृत कराई गई कुछ संपत्तियों का कथित तौर पर घटा कर आकलन किए जाने की जांच की बात कही गयी है। पत्र में खेमका ने लिखा ‘संपत्ति के रिकॉर्ड के अनुसार, मेसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव जिले के शिखोपुर गांव में खसरा नंबर 730 (3.53 एकड़) संपत्ति 12 फरवरी 2008 को सेल डीड संख्या 4928 के जरिये 7.5 करोड़ रूपये में खरीदी।’ उन्होंने पत्र में आरोप लगाया ‘इस संपत्ति के लिए 28 मार्च 2003 को हरियाणा के शहर एवं देश नियोजन (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) निदेशक से लाइसेंस लिया गया और 18 जनवरी 2011 को 2.701 एकड़ के लिए इसका नवीनीकरण कराया गया। फिर यह संपत्ति मेसर्स डीएलएफ यूनिवर्सल को 18 सितंबर 2012 को सेल डीड संख्या 1435 के जरिये 58 करोड़ रूपये में दोबारा बेच दी गई।’ खेमका ने वड्रा की कंपनी मेसर्स स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेचे गए तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले भूखंड का दाखिल खारिज पिछले माह इस आधार पर रद्द कर दिया कि दाखिल खारिज में राज्य सुदृढीकरण कानून (स्टेट्स कन्सॉलिडेशन एक्ट) का उल्लंघन किया गया है। ऐसा राजस्व अधिकारी ने नहीं बल्कि गुड़गांव के सहायक कन्सॉलिडेशन अधिकारी ने अनधिकृत तरीके से किया। खेमका पंजीकरण महानिरीक्षक भी थे और उन्होंने चार जिलों में वड्रा या उनकी कंपनियों द्वारा विक्रेता या क्रेता के तौर पर पंजीकृत कराई गई कुछ संपत्तियों का कथित तौर पर घटा कर आकलन किए जाने की जांच के आदेश दिए थे। आईएएस अधिकारी ने आगे जिक्र किया कि गुड़गांव जिले के शिखोपुर गांव को ‘ईस्ट पंजाब होल्डिंग्स (कन्सॉलिडेशन एंड प्रीवेन्शन आॅफ फ्रैग्मेन्टेशन) एक्ट 1948’ के प्रावधानों के तहत पांच अगस्त 2011 को पुन: अधिसूचित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘सुदृढीकरण (कन्सॉलिडेशन) की प्रक्रिया के लंबित रहने के दौरान कन्सॉलिडेशन आॅफिसर की अनुमति के बिना 18 सितंबर 2012 को संपत्ति की बिक्री कन्सॉलिडेशन कानून की धारा 30 के प्रावधानों के खिलाफ है। सहायक कन्सॉलिडेशन आॅफिसर ने इसी साल 20 सितंबर को दाखिल खारिज संख्या 4513 को मंजूरी दे दी जबकि यह इस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में नहीं था क्योंकि अधिकारी पंजाब भूमि राजस्व कानून के तहत राजस्व अधिकारी नहीं था।’ खेमका ने कहा कि संपत्ति का आकलन घटा कर किए जाने की वजह से राजस्व का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय दैनिकों में उठाए गए सवालों के मद्देनजर और हरियाणा में रजिस्ट्री कार्यालयों के नाम पर उठ रहे संदेह को दूर करने के लिए उन्होंने सोचा कि गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात के जिला आयुक्तों सह पंजीयकों को एक जनवरी 2005 से आज तक वड्रा या उनकी कंपनियों की ओर से क्रेता या विक्रेता के तौर पर पंजीकृत कराए गए सभी दस्तावेजों की जांच का आदेश देना तथा ऐसी सूची का अध्ययन के लिए गौर करना उपयुक्त होगा।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 02:58 PM
खेमका का तबादला आपातकालीन मानसिकता का द्योतक : भाजपा
वाड्रा को बचाने की कोशिश कर रही है हरियाणा सरकार

नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपों की जांच करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक खेमका का तबादला किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘आपातकाल की मानसिकता’ का द्योतक बताया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। हरियाणा की भूपेन्द्र सिंह हूडा की कांग्रेस सरकार ने जोत एवं भूमि रिकार्ड समेकन विभाग के महानिदेशक खेमका का कल तबादला कर दिया। वह वाड्रा और डीएलएफ बिल्डर्स के बीच हुए संपत्ति सौदों को लेकर लगे आरोपों की जांच कर रहे थे। भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘कांग्रेस पूरी तरह उदासी और विषाद में डूबी हुई है। वह राबर्ट वाड्रा को बचाने में जुटी है। हम चाहते हैं कि पूरे मामले की ईमानदार और निष्पक्ष जांच हो। एक ऐसे ईमानदार अधिकारी का तबादला किया गया है, जिसने स्वयं की पहल पर गड़बड़ी वाले मामलों की जांच का फैसला किया।’ उन्होंने कहा कि खेमका द्वारा उठाए जा रहे कदमों को और आगे ले जाने की बजाय हूडा सरकार ने खेमका पर ही कार्रवाई कर दी और वह भी रात के दस बजे। खेमका अपने वर्तमान पद पर केवल दो महीने ही रह पाए।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 02:58 PM
अधिकारी का तबादला : कांग्रेस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए खारिज किया कि राबर्ट वड्रा से जुड़े संपत्ति के कथित अल्पमूल्यांकन की जांच के आदेश दिये जाने के मद्देनजर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला किया गया है । वड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं । कांग्रेस महासचिव बी के हरि प्रसाद ने यहां कहा, ‘आरोप बेबुनियाद हैं । हम अधिकारी की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा रहे । किसी नौकरशाह का तबादला करना सरकार का विशेषाधिकार है । मुख्य सचिव तबादले के पीछे के कारणों के बारे में बता पायेंगे ।’’ हरि प्रसाद पार्टी में हरियाणा मामलों के प्रभारी हैं । हरियाणा की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने भूमि रिकार्ड एवं भूमि समेकन विभाग के महानिदेशक सह पंजीयक महानिरीक्षक अशोक खेमका का कल तबादला कर दिया । तबादले के अंतिम दिन यानी कल खेमका ने मानेसर शिकोहपुर में तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के उस भूखंड के म्यूटेशन (दाखिल खारिज) को रद्द करने के लिए एक आदेश भी जारी कर दिया था । यह भूखंड वड्रा ने डीएलएफ को बेचा था। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका ने आज अपने तबादले के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘मनोबल को गिराने वाला और अमानवीय है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:08 PM
अकेली लड़की से घर में बदसलूकी करने वाला सब इंस्पेक्टर निलंबित और ट्रांसफर

कानपुर। काकादेव में घर में अकेली लड़की के साथ बदसलूकी के आरोप के बाद जांच में दोषी पाये गये रतनलाल नगर पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर को कानपुर रेंज के डीआईजी पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है तथा उनका ट्रांसफर कानपुर से ललितपुर जिले कर दिया गया है । कानपुर रेंज के डीआईजी पुलिस सुनील गुप्ता ने बताया कि काकादेव के एम ब्लाक में रहने वाली अर्चना अवस्थी ने उनसे एक शिकायती पत्र में शिकायत की थी कि उनका पति विनोद अवस्थी जेल में है । 16 अगस्त 2012 को उनकी पुत्री घर में अकेली थी तब रतनलाल नगर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत उनके घर में घुसे और अकेली पाकर उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की । इस काम में उनसे दुश्मनी रखने वाले विमलेश सचान और मनोहर लाल का भी हाथ है क्योंकि इन्हीं लोगों से विवाद के चक्कर में उसके पति विनोद जेल गये हैं । अर्चना ने कहा कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नही की गयी तब उसने डीआईजी कानपुर रेंज के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई । डीआईजी ने इस मामले की गुपचुप जांच एक एएसपी स्तर के अधिकारी से कराई और जांच में पाया कि महिला अर्चना के आरोप सही हंै । डीआईजी गुप्ता ने कहा कि जांच में सब इंस्पेक्टर मनोज पंत के खिलाफ लगाये गये आरोप सही पाये जाने के बाद उसे तत्काल निलंबित कर रतनलाल नगर कानपुर पुलिस चौकी से जिला ललित पुर स्थानान्तरित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गयी है ।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:08 PM
दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर टोल टैक्स बढने से लगा जबरदस्त जाम

मथुरा। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती आधी रात से टोल टैक्स में यकायक 40 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दिये जाने से मथुरा के महुअन गांव पर स्थित टोल पर कई किमी लंबा जाम लग गया, जो भोर होने तक जारी था। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने एक आदेश जारी कर 16 अक्तूबर से राजमार्ग पर यात्रा के लिये अब निजी हल्के वाहनों पर प्रति चक्कर पच्चास रुपये के स्थान पर 80 रुपये, व्यावसायिक वाहनों पर 90 रुपये से बढाकर 125 रुपये तथा बस व ट्रक आदि पर 190 प्रति चक्कर के सीधे 265 रुपये कर दिये हैं। इसी प्रकार तीन से छह एक्सल वाले भारी वाहनों को एक फेरे के लिये 415 रुपये चुकाने होंगे। जबकि उनसे भी बड़े वाहनों को टोल पार कराने के लिये 505 रुपये देने होंगे। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने गत वर्ष ही क्रमश: वाहनों की क्षमता के अनुसार 35, 60 व 125 रुपये प्रति फेरे से बढाकर 50, 90 व 190 की वृद्धि की थी। अब अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के टोल टैक्स में 60 फीसद तक का इजाफा कर दिये जाने से वाहन स्वामियों में खासा रोष देखा गया। इसीके चलते मथुरा के महुअन गांव के समीप स्थित टोल बैरियर से वाहनों के आवागमन में काफी देरी लगी और बैरियर के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। टोेल टैक्स की बेतहाशा वृद्धि पर वाहन मालिक काफी क्रुद्ध नजर आये।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:09 PM
अपहृत लड़की मिली , परिवार का सामूहिक बलात्कार का आरोप

जींद। स्थानीय रामलीला मैदान से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहृत छह साल की बच्ची मिल गई है और उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक मजदूर की यह बच्ची पिछले रविवार की रात से लापता थी और वह कल देवीलाल चौक के पास मिली। पुलिस ने अभी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उसके अपहरण का मामला दर्ज कर रखा है, लेकिन बच्ची के परिवार और उनके समुदाय के कुछ लोगों का कहना है कि बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। परिवार वालों की मांग है कि अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला भी दर्ज किया जाए। उन्होंने अपनी मांग को लेकर यहां जींद के पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह से मुलाकात की और धमकी दी कि अगर तीन दिन में मामला दर्ज नहीं किया गया तो वे आंदोलन शुरू कर देंगे । सरकारी सूत्रों ने बताया कि डाक्टरों का एक दल बच्ची का चिकित्सा परीक्षण कर चुका है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:10 PM
धारावाहिक में काम देने के बहाने दुष्कर्म करने के प्रयास में दो गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर के कोतवाली थाना की पुलिस ने एक कथित धारावाहिक में काम देने के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने एवं दुष्कर्म करने के प्रयास में धारावाहिक के निर्माता समेत दो लोगों को कल गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात की एक युवती को धारावाहिक में भूमिका समझाने का झांसा देते हुए धारावाहिक के निर्देशक सन्नी मंडावरा के मित्र श्याम शर्मा ने युवती से छेड़छाड़ की और निदेशक के साथ गलत काम करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने सन्नी मंडावरा और श्याम शर्मा को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:10 PM
किशोरी का अपहरण के मामले में पांच गिरफ्तार

फरीदकोट (पंजाब)। पिछले महीने बंदूक के बल पर एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि कुलविंदर कौर और निशु चोपड़ा को यहां से गिरफ्तार किया गया जबकि तीसरे अभियुक्त राजविंदर धली को उत्तर प्रदेश में हरदोई के पिहानी में धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि दो अन्य वरिन्दर धल्ला और कुलदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है जिससे गत 24 सितंबर को कथित तौर पर लड़की को ले जाया गया था अपहरण के आरोपी निशान सिंह ने दिन-दहाड़े हवा में गोलीबारी करते हुए 15 वर्षीय लड़की को अगवा कर लिया था। पुलिस अभी भी लड़की की तलाश कर रही है। लड़की के परिवार ने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है जबकि पुलिस ने लड़की के सिंह के साथ भाग जाने के अपने रूख से पलटते हुए कहा कि यह पत्र कथित रूप से उस लड़की ने लिखा है और ऐसा उसने दबाव में किया है। सिंह पर कम से कम 17 मामले दर्ज हैं। इस बीच, लड़की को ढूंढने में हो रही देरी के खिलाफ ‘गुंडागर्दी विरोधी संगठन’ के कार्यकर्ता कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:10 PM
जयपुर से अपहृत लड़की बरामद

शिवहर। बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव से पुलिस ने जयपुर से अपहृत एक लड़की को कल रात बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिसाही गांव का युवक राम सेवक साह जयपुर के किसी निजी कंपनी में काम करता था और इसी क्रम मेंउसने शादी की नीयत से जयपुर के हरभारा थाना क्षेत्र से एक लड़की का अपहरण कर लिया था। इस संबंध में लड़की के पिता ने हरभारा थाना में पुत्री के अपहरण संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सूत्रों ने बताया कि कल देर रात पुलिस ने युवक के घर छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया है जबकि युवक फरार हो गया। पुलिस युवती को आज सीतामढ़ी कोर्ट में पेश करने के बाद उसके परिजनों को सौंप देगी।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:11 PM
अस्मत बचाने के लिए युवती दौड़ी बाजार में

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जंक्शन स्टेशन के पास एक युवती दबंगों के कहर से अपनी आबरू बचाने की खातिर कल देर रात सडक पर अर्द्धनग्नावस्था में सरेआम भागी । इस युवती ने एक निजी फर्म में कार्यरत अपने पति के साथ यात्रियों की आमदरफ्त से हर वक्त गुलजार रहने वाले इस इलाके में स्थित एक धर्मशाला में ठिकाना बना रखा है जहां देर रात कुछ दबंगों ने उसके साथ छेडखानी शुरू कर दी। दबंगों के चंगुल से बचकर युवती अर्द्धनग्नावस्था में सडक पर निकल आयी और पीछा कर रहे दबंगों से अपनी अस्मत बचाने के लिए सडक पर दौड पडी। युवती को सरेआम अर्द्धनग्नावस्था में भागता देख बाजार में सनसनी फैल गई । युवती भागते हुए सीधे स्टेशन रोड पुलिस चौकी पर पहुंची और उसने पुलिसकर्मियों को आपबीती सुनाई। सूचना पर पुलिस ने धर्मशाला में दबिश देकर नशे में धुत्त दो युवकों को पकड लिया। मौके से फरार हो गये इन युवक के तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:11 PM
बच्ची की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

बारां। राजस्थान में बारां शहर में एक तीन वर्षीय बच्ची की हत्या को लेकर उत्तेजित लोगों ने दुकानें बंद करा दी तथा जगह-जगह प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार लंका कॉलोनी निवासी पप्पू की तीन वर्षीय बच्ची कल घर से गायब हो गयी थी, जिसकी आज लाश मिलने से लोगों में उत्तेजना फैल गई। पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने लोगों का नेतृत्व कर बाजार बंद करा दिये तथा हत्यारों को पकडने की मांग को लेकर जगह-जगह टायर जला दिये तथा प्रदर्शन किया। मृतक बच्ची के परिजनों ने बलात्कार की आशंका व्यक्त की है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:12 PM
खजुराहो में देह व्यापार के चलते अनेक होटल पड़ताल के दायरे में

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में देह व्यापार की आशंका के चलते कम से कम आधा दर्जन होटल पुलिस जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज और कल के दौरान इन होटल पर पुलिस कर्मचारी पहुंचे और वहां तलाशी लेने के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की गयी। जांच पूरी नहीं होने के कारण पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से हिचकिचा रही है। सूत्रों ने कहा कि छतरपुर से हाल में देह व्यापार कराने के आरोप में संतोषी तिवारी और दो आदिवासी लडकियों को देह व्यापार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। उनसे हुयी पूछताछ के आधार पर खजुराहो के अनेक होटल को जांच के दायरे में लिया गया है। पूछताछ के दौरान आदिवासी लडकियों ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर छतरपुर में रखा गया और बाद में रात्रि में कार से खजुराहो के होटल भेज दिया जाता था। वहां उनसे देह.व्यापार कराया जाता था और इसके एवज में ग्राहक से मोटी रकम वसूली जाती थी लेकिन उन्हें काफी कम पैसा दिया जाता था। खजुराहो में विदेशी.देशी पर्यटकों की आवाजाही के कारण पडताल पूरी होने के बाद देह व्यापार में संलग्न बडे गिरोह का भंडाफोड होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:14 PM
उत्तराखंड की जनता को क्षेत्रीय दलों पर भरोसा नहीं

देहरादून। साल की शुरूआत में हुये विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ समय पहले संपन्न टिहरी लोकसभा उपचुनाव में भी उत्तराखंड की दोनों क्षेत्रीय पार्टियां, उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा, पहाड़ी राज्य की जनता का भरोसा नहीं जीत सकीं। दस अक्तूबर को हुए टिहरी उपचुनाव में दोनों दलों के प्रत्याशियों को राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों से केवल कम वोट ही नहीं मिले, बल्कि भाजपा और कांग्रेस से काफी पीछे रहने के बावजूद क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये। उपचुनाव के 13 अक्तूबर को घोषित हुए नतीजों के अनुसार भाजपा की महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत को 22,431 मतों के अंतर से पराजित कर अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की। जहां महारानी को 2,45,835 वोट मिले, वहीं साकेत ने भी उपचुनाव में मंहगाई, भ्रष्टाचार और रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या सीमित किये जाने जैसे मुददों के बावजूद 223141 मत प्राप्त कर लिये । इस साल 30 जनवरी को हुए विधानसभा चुनावों में भी राज्य के मुख्य क्षेत्रीय दल होने और पृथक राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उक्रांद को 70 में से सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा । यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से उक्रांद के केवल प्रीतम सिंह पंवार ही जीत पाये और बाद में विजय बहुगुणा सरकार को समर्थन देने के कारण उन्हें शहरी विकास मंत्री पद भी मिला । राज्य की बाकी सभी सीटों पर उक्रांद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और कई सीटों पर तो उनके प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये । वैसे भी कुछ साल पहले भाजपा सरकार को समर्थन जारी रखने के मसले पर उक्रांद में दो फाड़ हो गया था । एक धड़े का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट कर रहे हैं, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार में शामिल दूसरे धड़े के नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार हैं। रोचक तथ्य यह है कि नब्बे के दशक में पृथक राज्य के निर्माण की मांग को लेकर हुए आंदोलन में उक्रांद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया था और जनता उनको इसका श्रेय भी देती है। जनता की चुनावी नब्ज पकड़ने में उक्रांद विफल रहा और राज्य बनने के बाद से हुए तीन विधानसभा चुनावों में उसके विधायकों की संख्या चार से घटकर एक रह गयी । टिहरी लोकसभा उपचुनाव में उक्रांद के अध्यक्ष पंवार खुद चुनाव लड़े थे और उन्हें केवल 6939 वोट ही हासिल हुये और उनकी जमानत भी जब्त हो गयी। महत्वपूर्ण बात यह है कि पंवार का प्रदर्शन केवल मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि पहाड़ों में भी बेहद खराब रहा। उक्रांद सूत्रों का कहना है कि शर्मनाक हार के बाद पंवार पर पद से इस्तीफा देने का दबाव बन रहा है । इसी तरह, राज्य के पूर्व पयर्टन मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) टीपीएस रावत द्वारा भ्रष्टाचार के मसले पर बनायी गयी पार्टी उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रत्याशी कुंवर जपिन्दर सिंह भी मतदाताओं का भरोसा हासिल नहीं कर पाये और 7466 वोट लेकर अपनी जमानत गंवा बैठे । जनवरी में हुए राज्य विधान सभा चुनाव में भी मोर्चा के सभी प्रत्याशी हार गये थे, और वह अपना खाता भी नहीं खोल सका। मामले पर टिप्पणी करते हुए एक राजनीतिक प्रेक्षक ने कहा ‘‘दोनों ही क्षेत्रीय दलों का भविष्य अंधकारमय लगता है क्योंकि चुनाव जीतने के लिये जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी होना जरूरी है और वह उनके पास नहीं है।’’ विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद बसपा और समाजवादी पार्टी ने भी टिहरी उपचुनाव लड़ने से परहेज किया। जहां समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी, वहीं बसपा 2007 में जीती गयी आठ सीटों के मुकाबले इस बार सिर्फ तीन पर ही सिमट कर रह गयी।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:15 PM
जापानी में डब की जाएगी ‘मक्खी’ : राजमौली

नई दिल्ली। निर्देशक एस एस राजमौली की एनीमेशन फिल्म ‘मक्खी’ ने तेलुगु, तमिल और हिन्दी में खूब तारीफ बटोरी और अब इसे जापानी तथा स्वाहिली में डब किया जाएगा। 39 वर्षीय राजमौली की ‘विक्रमार्कुडू’ और ‘मर्यादम’ के बालीवुड में रीमेक बनाए गए जो क्रमश: ‘राउडी राठौर’ तथा ‘सन आफ सरकार’ हैं। हिन्दी फिल्म जगत में राजमौली ने ‘मक्खी’ के जरिये कदम रखा जो एक मक्खी के बदले की कहानी है। उन्होंने कहा, ‘हमने फिल्म की शूटिंग तेलुगु और तमिल में की और फिर उसे मलयालम में डब किया। बाद में हमने इसे हिन्दी में बदला और इसे जबरदस्त सफलता मिली। अब हम इसे जापानी और स्वाहिली में डब कर रहे हैं।’ राजमौली ने कहा, ‘प्रक्रिया शुरूआती अवस्था में है। हमने जापानी प्रशाासन से फिल्म की डबिंग और वहां इसके वितरण के लिए सिर्फ बात की है।’

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:15 PM
शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अब सेवा करेगा

नई दिल्ली। शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने का दोषी पाए गए एक व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने दो महीने के लिए सप्ताह में एक बार एक मंदिर में सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र भट ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के निवासी राज कुमार को यह सेवा करने का आदेश दिया। उन्होंने एक मजिस्ट्रेटी अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई पांच दिन जेल की सजा को दरकिनार कर दिया। न्यायाधीश ने कहा, ‘राजकुमार एक शादीशुदा आदमी है और उसके परिवार में तीन छोटे बच्चे तथा वृद्ध माता पिता हैं। ऐसे में उसे सजा देने से उसके भविष्य के करियर पर एक न छूटने वाला दाग लग जाएगा और उसके बच्चों के पालन पोषण को प्रभावित करेगा।’ अदालत ने 42 बरस के राजकुमार को प्रोबेशन पर रिहा कर दिया और उससे दो महीने के लिए छतरपुर के माता कात्यायिनी देवी मंदिर में हर शुक्रवार को सेवा करने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने इस मौके पर कहा, ‘भारत में सजा देने की नीति व्यक्ति को सुधारने के सिद्धांत पर आधारित है उसे दंडित करने पर नहीं। सजा का उद्देश्य एक अपराधी को सुधारना होना चाहिए ताकि वह कानून का पालन करने वाला नागरिक बन सके।’ अदालत ने कुमार की याचिका पर यह फैसला सुनाया, जो उन्होंने मजिस्ट्रेट द्वारा 24 अगस्त को सुनाई गई पांच दिन की जेल की सजा के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी। उसे दक्षिण पश्चिम दिल्ली में इस वर्ष के शुरू में शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने पर पांच दिन जेल की सजा दी थी।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:16 PM
बच्ची के साथ बलात्कार मामले में आरोपी को उम्र कैद

वडोदरा। एक स्थानीय अदालत ने वडोदरा के पास अंकलेश्वर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एन एन नाइक ने शनिवार को नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार का दोषी ठहराते हुए जयकांत जागो मंडल को उम्रकैद की सजा सुनायी और उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने मंडल के मित्र मिथिलेश राम को सबूत नष्ट करने और पीड़ित के साथ बलात्कार का प्रयास करने का दोषी करार देते हुए तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:16 PM
लॉ स्कूल की छात्रा के साथ बेंगलूर विश्वविद्यालय परिसर में बलात्कार

बेंगलूर। नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया विश्वविद्यालय की 21 साल की एक छात्रा के साथ बेंगलूर विश्वविद्यालय के ज्ञानभारती परिसर में कथित रूप से आठ सदस्यीय एक गिरोह ने बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रावास में रह रही द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना शनिवार की रात उस समय हुयी जब वह अपने पुरूष मित्र के साथ बाहर घूमने निकली थी। उसका मित्र यहीं की एक आईटी कंपनी में काम करता है। छात्रा ने शिकायत में कहा कि जब दोनों परिसर में घूम रहे थे, कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और उसे घने जंगल में ले गए। गिरोह के लोगों ने उसके मित्र से पैसे की मांग की। मित्र ने बताया कि वह अपना पर्स कार में ही छोड़ आया है। इस पर उन लोगों ने उसे कार से पैसे लाने को भेज दिया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित के मित्र ने वहां के बीट कांस्टेबल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने जंगल में लड़की की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। करीब आधी रात को उसे लड़की का फोन मिला, जिसमें उसने बताया कि गिरोह के लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे छात्रावास के पास छोड़ दिया है। मेडिकल जांच के लिए शिकायतकर्ता को अस्पताल ले जाया गया है और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। छात्रा की हालत स्थिर है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:16 PM
चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

पणजी। पणजी से करीब 100 किलोमीटर दूर संगुएम तालुका के कलय गांव में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 21 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मंजूनाथ शिंदे लड़की के पड़ोस में ही रहता था और खाने के कुछ सामान के साथ बच्ची को फुसलाकर वह अपने कमरे में ले आया। बच्ची की मां ने बाद में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक निवासी शिंदे एक खनन कंपनी में ट्रक चालक का काम करता है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:17 PM
दिल्ली से अपहृत लडकी भिण्ड से बरामद

भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले की मालनपुर थाना पुलिस ने दिल्ली से सवा माह पूर्व अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। इस 14 बर्षीय लड़की को गत 4 मई को बहला फुसलाकर अगवा किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने आज यहां बताया कि संगम बिहार दिल्ली निवासी इस नाबालिग को 4 मई को शाहबुदीन और उसकी पत्नी गुड्डीबाई ने अगवा किया था। दोनों पति-पत्नी उस युवती को उत्तर प्रदेश के इटावा में बेचने की फिराक में थे। एक जगह उसका एक लाख रूपये में सौदा भी हो गया था लेकिन कम उम्र होने के कारण सौदा निरस्त हो गया। बाद में इसे राजस्थान में बेचने का प्रयास किया गया लेकिन वहां भी खरीदार ने इसे अपने पास एक दिन रखा। वर्मा ने बताया कि लडकी को कई जगह बेचने का प्रयास किया गया जब वह युवती नहीं बिक पाई तो अगवा करने वाले शाहबुदीन और उसकी पत्नी ने अपने एक रिश्तेदार यूसुफ खान से राजस्थान के धौलपुर में 22 जुलाई को एक काजी के जरिये शादी करवा दी। शादी के बाद यूसुफ अपनी पत्नी को लेकर ग्वालियर आकर रहने लगा। अभी कुछ दिन पूर्व यूसुफ उक्त लडकी को मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवारी शाहबुदीन के रिश्तेदार के घर लेकर आ गया। अपहृत लड़की का भाई अपनी बहिन की तलाश लगातार कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि उसकी बहिन सिंघवारी गांव में है उसने मालनपुर थाना से संपर्क किया तो कल पुलिस ने उक्त लडकी को बरामद कर लिया है, लेकिन उसका कथित पति फरार हो गया है। इस अपहरण का मुख्य आरोपी शाहबुदीन दिल्ली की तिहाड जेल में बंद है। पुलिस का कहना है कि उक्त मामला संगम बिहार दिल्ली का है, वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 03:17 PM
त्रिपुरा विश्वविद्यालय संरक्षित करेगा चकमा पांडुलिपियों को

त्रिपुरा। त्रिपुरा विश्वविद्यालय ने चकमा जनजाति के लोगों के पास पड़ी सैकड़ों महत्वपूर्ण पांडुलिपियों को संरक्षित करने की पहल की है। ये पांडुलिपियां करीब एक सदी पुरानी हैं और मूलनिवासी जनजातियों, उनकी संस्कृति, संगीत, हर्बल औषधियों तथा हीनयान बौद्धवाद जैसे अलग-अलग विषयों पर हैं। इन पांडुलिपियों की खासियत यह है कि इन्हें पशुओं के चमड़े से मढ़ा गया है। इतिहासकार सत्यदेव पोद्दार ने कहा कि हिरण, अजगर, भालू और तेंदुए जैसे पशुओं की खाल उतार कर उनका उपयोग इन पांडुलिपियों को मढ़ने के लिए किया गया। पोद्दार त्रिपुरा विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग और पांडुलिपि केंद्र के निदेशक हैं। इन सभी 172 दुर्लभ पांडुलिपियों को हाल ही में उत्तरी त्रिपुरा जिले के पेन्चाथाल शहर में आयोजित एक सेमिनार के दौरान प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी का आयोजन त्रिपुरा विश्वविद्यालय और त्रिपुरा जनजाति क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद ने किया था। पोद्दार ने कहा कि पुरानी पांडुलिपियों पर काम करने वाले कई इतिहासकार नहीं जानते कि पशुओं के चमड़े से मढ़ कर पांडुलिपियों को सुरक्षित रखा जा सकता है। त्रिपुरा जनजाति क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद की एक कार्यकारी सदस्य संध्या रानी ने बताया कि चकमा जनजाति के लोगों के पास ऐसी कम से कम 3,000 पांडुलिपियां हैं जिनमें से केवल 300 को ही सेमिनार में प्रदर्शित किया गया था। जनजाति परिषद क्षेत्र में राज्य में बसी दो तिहाई जनजाति आबादी के एक तिहाई लोग रहते हैं। ये आदिवासी मूल रूप से बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र से आए हैं। वहां विभाजन से पहले इनकी आबादी 97.5 फीसदी थी। लेकिन बांग्लादेश में हुई आखिरी जनगणना के अनुसार, इन लोगों के त्रिपुरा प्रवास करने के बाद उनकी संख्या 50 फीसदी रह गई है। त्रिपुरा में चकमा आदिवासी मुख्य रूप से उत्तरी त्रिपुरा जिले के दशदा, कंचनपुर, शांतिपुर, नालकाटा और मछमारा इलाकों में रहते हैं। पांडुलिपि संसाधन और संरक्षण केंद्र के संरक्षक निर्मल कर ने बताया कि 100 से अधिक पांडुलिपियां संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी गई हैं। ये पांडुलिपियां बौद्ध धर्मग्रंथ, स्वदेशी दवाओं, संगीत और संस्कृति के बारे में हैं। बहरहाल, कर ने इस बात पर अफसोस जताया कि चकमा जनजाति के लोगों ने वैज्ञानिक संरक्षण के लिए अन्य पांडुलिपियां विश्वविद्यालय को सौंपने से मना कर दिया।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 05:11 PM
तस्लीमा की आत्मकथा का मलयालम में अनुवाद

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18762&stc=1&d=1350389470

तिरूवनंतपुरम। विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की आत्मकथा का मलयालम में अनुवाद किया जा रहा है। तस्लीमा की बांग्ला में लिखी आत्मकथा ‘निर्वासन’ का मलयालम संस्करण केरल स्थित प्रकाशन संस्थान ‘ग्रीन बुक्स’ पेश कर रहा है और इसका शीर्षक ‘वीदु नष्टपेट्टावर’ (वह लोग, जो बेघर हो गए हैं) है। अपने ही देश में कट्टरपंथियों का निशाना बनने के बाद तस्लीमा भारत में रह रही हैं। प्रकाशक ने बताया कि तस्लीमा ने कल नयी दिल्ली में एक समारोह में किताब का विमोचन किया। उनकी आत्मकथा का मलयालम में अनुवाद एम के एन पोट्टी कर रहे हैं। ग्रीन बुक्स पहले ही तस्लीमा की 11 किताबों का अनुवाद कर चुका है जिसमें उनका सर्वाधिक विवादास्पद उपन्यास ‘लज्जा’ शामिल है।

Dark Saint Alaick
16-10-2012, 11:56 PM
छात्र को भगाकर ले जाने वाली शिक्षिका पकड़ी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक शिक्षिका के एक लड़के को भगा ले जाने का दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिका अपने नौ वर्षीय बेटे को भी साथ ले गई। तीनों को पुलिस ने दार्जिलिंग में पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, वहां के एक मजिस्ट्रेट की अदालत से रिमांड लेकर उन्हें यहां लाया जा रहा है। बुधवार को तीनों का बयान अदालत में दर्ज कराया जाएगा। ज्ञातव्य है कि 16 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाना जुर्म है। मामला लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, राजाजीपुरम के सी ब्लॉक के रहने वाले सुशील कुमार दोहरे ग्रामीण बैंक में काम करते हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल की आरडीएसओ शाखा में पढ़ने वाला उनका 14 वर्षीय बेटा अभिनव सिंह पड़ोस में एक कोचिंग में पढ़ने जाया करता है। पिछले शनिवार को वह ट्यूशन पढ़ने गया। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद घर वालों ने ढूंढना शुरूकिया तो पता चला कि एक शिक्षिका भी गायब है। लड़के के पिता ने बच्चे को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि भागने से पहले शिक्षिका ने एटीएम से 27 हजार रुपए निकाले थे। पड़ोसियों के अनुसार शिक्षिका का पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:56 AM
अप्रवासी भारतीयों ने की मताधिकार प्रयोग के लिए प्रणाली बनाने की मांग

वाशिंगटन। पंजाब के अप्रवासी भारतीयों के एक प्रतिनिधि संगठन ने भारत सरकार से एक प्रणाली विकसित करने का आग्रह किया है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। करीब एक साल पहले अप्रवासी भारतीयों को मताधिकार प्रदान किया गया है। उत्तरी अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह चहल ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत निकट हैं, लेकिन अब तक अप्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों के आगामी लोकसभा चुनाव में मताधिकार के इस्तेमाल के वास्ते कोई प्रणाली नहीं बनाई गई है। कैलिफोर्निया निवासी चहल ने कहा कि पात्र मतदाताओं के लिए सिर्फ मतदान करने भारत जाना संभव नहीं है और न ही यह आर्थिक रूप से व्यवहारिक है। उन्होंने भारत सरकार और चुनाव आयोग से अप्रवासी भारतीयों को ‘प्रॉक्सी वोटिंग’ प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डाक के जरिए मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा सकती है जैसा कि सेना और सुरक्षा बलों और चुनाव कार्यों से जुड़े कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:56 AM
जयललिता को फिर जीतने की उम्मीद

चेन्नई। द्रमुक पर ‘अभूतपूर्व घोटालों’ के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने विश्वास जताया कि करुणानिधि सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा चुकी जनता भविष्य में उनकी पार्टी को एक बार फिर शानदार सफलता देगी। अन्नाद्रमुक के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में जयललिता ने द्रमुक का नाम लिए बिना 2 जी घोटाले का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि बुरी ताकतें फिर कोशिश कर रही हैं कि लोग उनके किए धरे को भूल जाएं। हम जानते हैं कि जनता ऐसा नहीं होने देगी। जयललिता ने कहा कि पिछले कार्यकालों में उनके अच्छे कामों को ध्यान में रखते हुए जनता ने तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपी। मुझे यह अहसास हो गया है कि जनता अन्नाद्रमुक को फिर से विजयी बनाने का इंतजार कर रही है। अन्नाद्रमुक नेता चाहती हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:56 AM
पुलिस वाहन अलकनंदा में गिरा, एक की मौत

देहरादून। रूद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा इलाके में उत्तराखंड पुलिस फायर सर्विस के एक वाहन के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई तथा पांच अन्य लापता हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह सड़क हादसा सोमवार रात उस समय हुआ जब वाहन गौरीकुंड में किसी बचाव कार्य को अंजाम देने के बाद रूद्रप्रयाग पुलिस मुख्यालय लौट रहा था और सड़क से फिसल कर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। दुर्घटना के समय वाहन में छह पुलिसकर्मी सवार थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:57 AM
वायुसेना का ध्यान अभियानगत क्षमताओं के इजाफे पर : ब्राउन

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा है कि बल ‘चुनौतीपूर्ण’ दौर से गुजर रहा है और इसका ध्यान अभियानगत क्षमताओं में इजाफा करने और सुरक्षा पर है। मंगलवार सुबह यहां शुरू हुए तीन दिवसीय कमांडर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। फिलहाल और हमेशा के लिए हमारा ध्यान तीन प्रमुख क्षेत्रों अभियानगत क्षमताओं, आधारभूत ढांचे और सुरक्षा पर होना चाहिए, विशेषकर बल के भंडार में शामिल हुई नई चीजों पर। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का जोर वायुसेना के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक युद्धकला प्रणालियों पर होगा। सम्मेलन में बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की जाएगी और अगले दो साल तक इसके नतीजों पर चर्चा होगी। ब्राउन ने हाल में कहा था कि देश के पड़ोस की सुरक्षा स्थिति गंभीर चिंता का मामला है। उन्होंने आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस पर अपने भाषण में कहा था कि मौजूदा समय दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण, दोनों है। पड़ोस में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति तथा अक्सर इसका हिंसक रूप में प्रकट होना हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:57 AM
नगा मुद्दे का जल्द समाधान ढूंढा जाए
नगालैंड के संयुक्त विधायक दल ने की शिंदे से मुलाकात

कोहिमा। नगालैंड विधानसभा के अध्यक्ष कियानीलेई पेसेयी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नेफ्यिू रियो सहित 20 सदस्यीय संयुक्त विधायक फोरम (जेएलएफ) ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा अन्य पार्टियों के नेताओं से मिलकर नागा मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान ढूंढने की अपील की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेएलएफ ने कल दिल्ली में शिंदे तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, जदयू अध्यक्ष एवं राजग के संयोजक शरद यादव तथा नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड के नेतृत्व से मुलाकात करके जल्द से जल्द नगा मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने बताया कि शिंदे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले इस मुद्दे का उपयुक्त समाधान निकाल लेगी। इसके अलावा शिंदे ने जेएलएफ को बताया कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोई सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम टुकी से मुलाकात करके उनसे उनके सम्बंधित राज्यों में नगा मुद्दे का हल निकालने के मुद्दे पर चर्चा की है। जेएलएफ दल ने पवार तथा यादव से भी मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस पर अन्य मंत्रियों से विचार-विमर्श करेंगे और जल्द ही इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा एनएससीएन-आईएम के अध्यक्ष आइजैक चिसी स्वू और महासचिव टीएच मूइवा ने भी जेएलएफ को इस मुद्दे का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 04:58 AM
अधिकारी का तबादला : कांग्रेस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए खारिज कर दिया है, जिसमें राबर्ट वाड्रा से जुड़े संपत्ति के कथित अल्पमूल्यांकन की जांच के आदेश दिए जाने के मद्देनजर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला किए जाने की बात कही गई है। कांग्रेस महासचिव बी. के. हरि प्रसाद ने यहां कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं, हम अधिकारी की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा रहे। किसी नौकरशाह का तबादला करना सरकार का विशेषाधिकार है। मुख्य सचिव तबादले के पीछे के कारणों के बारे में बता पाएंगे। हरि प्रसाद पार्टी में हरियाणा मामलों के प्रभारी हैं। हरियाणा की भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने भूमि रिकार्ड एवं भूमि समेकन विभाग के महानिदेशक सह पंजीयक महानिरीक्षक अशोक खेमका का सोमवार को तबादला कर दिया। तबादले के अंतिम दिन यानी कल खेमका ने मानेसर शिकोहपुर में तीन एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के उस भूखंड के म्यूटेशन (दाखिल खारिज) को रद्द करने के लिए एक आदेश भी जारी कर दिया था। यह भूखंड वाड्रा ने डीएलएफ को बेचा था। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका ने मंगलवार को अपने तबादले के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह ‘मनोबल को गिराने वाला और अमानवीय है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 05:00 AM
वाड्रा भूमि विवाद में नया मोड़

चंडीगढ। राबर्ट वाड्रा से जुड़े भूमि सौदा विवाद में एक नया मोड़ आ गया, जिसके तहत हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने उनका तबादला किये जाने के बाद प्रमुख रियल्टी समूह डीएलएफ को तीन एकड़ जमीन की बिक्री को रद्द कर दिया। हरियाणा के चार जिलों में कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा के सभी भूमि सौदों की जांच के आदेश के बाद खेमका को महानिरीक्षक पंजीकरण के पद से हटा दिया है। खेमका ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है, ‘ईमानदार होने और घोटालों को बेनकाब करने के कारण उन्हें दंड़ित किया जाना पूरी तरह से अनुचित है।’ खेमका 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने दावा किया कि 20 सालों में उनका यह 43वां तबादला है। उन्होंने मानेसर शिखोपुर में उस 3.5 एकड़ भूखंड की तब्दीली को रद्द करने का आदेश दिया था, जिसे वाड्रा ने डीएलएफ को बेचा था। पिछले हफ्ते के अंत की तरफ जांच को आगे बढाते हुए खेमका ने एक पत्र जारी किया। इसमें ‘वेंडर या वेंडी के रूप में राबर्ट वाड्रा या उनकी कंपनियों द्वारा कुछ संपत्तियों का कथित रूप से कम मूल्यांकन किये जाने की’ औपचारिक रूप से जांच कराने के आदेश जारी किये गये थे। पत्र में वाड्रा के खिलाफ कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल के आरोपों पर भी ध्यान दिया गया है। इस मुद्दे के गर्माने और इस कदम पर हरियाणा सरकार की आलोचना होने के बीच मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि तबादला करना सरकार का विशेषाधिकार है। हुड्डा ने कहा कि यदि भूमि सौदों के बारे में किये गये दावे सही पाये गये तो दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव पी के चौधरी को लिखे पत्र में खेमका ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारों के प्रयोग की आड़ में भूमि के सुदृढीकरण के घोटाले के बेनकाब होने से प्रभावित राजनीतिक-नौकरशाही तंत्र के ‘कुछ निहित स्वार्थी तत्वों’ ने उन्हें दंडित करने के लिए ‘जानबूझ कर एवं दुर्भावनापूर्ण’ कदम उठाया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 05:01 AM
उत्तराखंड में सड़क हादसों में पांच की मौत, पांच लापता

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए दो सड़क हादसों में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि टिहरी जिले के असेना इलाके में आज सुबह एक टाटा सूमो के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। दुघर्टना के समय वाहन ऋषिकेश से घनसाली आ रहा था और उसमें कुल सात यात्री सवार थे। घटना में चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुघर्टना के शिकार सभी लोग स्थानीय हैं । एक अन्य घटना में, रूद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा इलाके में उत्तराखंड पुलिस फायर सर्विस के एक वाहन के कल रात अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य लापता हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब वाहन गौरीकुंड में किसी बचाव कार्य को अंजाम देने के बाद रूद्रप्रयाग पुलिस मुख्यालय लौट रहा था और सड़क से फिसल कर सीधे नदी में जा गिरा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में छह पुलिसकर्मी सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव अभियान शुरू किया। एक पुलिसकर्मी का शव नदी से बरामद कर लिया गया है जबकि पांच अन्य लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। मरने वाले पुलिसकर्मी की पहचान हेडकांस्टेबल गोविंद प्रसाद के रूप में की गयी है। दुघर्टना के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 05:04 AM
दिग्विजय ने केजरीवाल को मिलने वाले धन पर उठाए सवाल
आईएसी की सभाओं में राष्ट्रीय ध्वज लहराए जाने पर भी जताई आपत्ति

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल को मिलने वाले धन पर आज कई सवाल उठाए और राजनीतिक पार्टी बनाने के बावजूद उनकी सभाओं में राष्ट्रीय ध्वज के इस्तेमाल पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह केजरीवाल से जानना चाहते है कि उन्हें अमेरिका के 'आवाज' एनजीओ से कितना धन मिला है और उसे उन्होंने कहां जमा कराया। उन्होंने यह भी पूछा कि अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन से उन्हें कितना धन मिला। कांग्रेसी नेता ने कहा कि हमारी जानकारी में उन्हें फोर्ड से 4 लाख डॉलर मिले। उन्होंने यह धन कहां जमा कराया। यह पूछे जाने पर कि सरकार इन मामलों की जांच क्यों नही कराती, सिंह ने कहा कि मैं सरकार में नहीं हूं। जिस तरह केजरीवाल सवाल उठाते है, उसी तरह मैं भी आपके जरिए उनके सामने सवाल कर रहा हूं। वह दो दिन बाद एक प्रेस कांफ्रेंस करने की बात सोच रहे हैं। इसके बाद एक पत्र भी मैं उन्हें लिखूंगा और यही सवाल उनसे पूछूंगा। सिंह ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को परिवर्तन संस्था से मिले धन के बारे में भी सवाल पूछा। आईएसी की सभाओं में राष्ट्रीय ध्वज लहराए जाने पर नैतिक सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर चुके हैं, तो राष्ट्रीय ध्वज उनके सभाओं में इस्तेमाल किया जाना गलत है। सिंह ने कल एक टीवी इंटरव्यू में यह भी दावा किया था कि केजरीवाल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में शामिल होने के लिए उनसे पैरवी कराने आए थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 06:11 AM
गिलार्ड ने स्लम के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई

नयी दिल्ली । आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा है कि भारत में स्लम के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे। गिलार्ड ने आज यहां गैर सरकारी संगठन आशा कम्युनिटी हेल्थ एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि स्लम के बच्चों की उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए मदद जारी रहेगी। ये बच्चे महाविद्यालय एवं विश्व विद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए जाते रहेंगे। यह संगठन आस्ट्रेलिया की मदद से स्लम बच्चों को उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं नौकरी दिलाने के लिए, उच्च शिक्षा कार्यक्रम. चलाता है। गिलार्ड ने संगठन को 16.5 लाख रूपए की मदद देने की घोषणा भी की। यह संगठन स्लम बच्चों को उच्च शिक्षा के अलावा नौकरी एवं प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करता है। कार्यक्रम के दौरान गिलार्ड ने आशा संगठन से मदद प्राप्त कर रहे स्लम बच्चों से भी मुलाकात की। संगठन की निदेशक डा.किरण मार्टिन ने बताया कि पिछले पांच वर्ष के दौरान 700 स्लम बच्चों को उच्च शिक्षा. प्रशिक्षण और नौकरी में मदद की गयी है।कार्यक्रम में मैक्यावरी ग्रुप, रियो टिंटो, पेप्सी, ब्रिटिश एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एसएमईसी, फिक्की, एसौचेम और आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा कनाडा के राजदूतावासों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 06:22 AM
उंची गुणवत्ता वाली स्वास्थ्यरक्षा व्यवस्था की जरूरत : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली। इलाज पर खर्च के कारण हर साल चार करोड लोग गरीबी में डूब जाते हैं । यह कहना है राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का । उन्होंने आज कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्यरक्षा व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है । मुखर्जी ने कहा कि यह बात अस्वीकार्य है कि स्वास्थ्यरक्षा पर 80 प्रतिशत खर्च लोग खुद अपनी जेब से करते हैं । उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर हैरत है कि हमारे देश के लगभग चार करोड लोग इलाज पर होने वाले खर्च के कारण हर साल गरीबी में डूब जाते हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवा खराब स्वास्थ्य सेवा नहीं हो सकती । हमें उच्च क्वालिटी की राष्ट्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है जिसका उपयोग गरीब और अमीर समान रूप से कर सकें । मुखर्जी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान : एम्स : के 40वें दीक्षांत समारोह में कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को देश भर में विस्तारित कर मजबूत किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमें काफी संख्या में उपचारिकाओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों की आवश्यकता है । हमें स्वास्थ्य सेवाओं की योजना और कार्यान्वयन को जिला एवं उप जिला स्तर तक विकेन्द्रीकृत करना होगा । हमें परिवारों के घरों तक स्वास्थ्य सेवाओं को ले जाने की आवश्यकता है । मुखर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है । यह देश की उत्पादकता उसके नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कुशलता पर निर्भर करती है । जो आर्थिक विकास परिहार्य मृत्युदर और लोगों की बीमारियों में कमी के साथ नहीं होता, वह न तो टिकाउ होता है और न ही वांछित ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 06:42 AM
सोनिया गांधी, मनमोहन ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
मंत्रिमंडल में फेरबल की अटकलें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मंगलवार को मुलाकात की और इसी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकले तेज हो गई हैं। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। श्रीमती गांधी शाम को राष्ट्रपति से अलग से मिली और यह मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली। अधिकारी ने राष्ट्रपति के साथ दोनों नेताओं की मुलाकात के ब्यौरे के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। संप्रग से तृणमूल कांग्रेस पार्टी की समर्थन वापसी और उसके मंत्रियों के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस ने सरकार के मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने और डीजल की कीमतों में वृद्धि के फैसलों के खिलाफ संप्रग से नाता तोड़ लिया था। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल करने के साथ मंत्रियों के विभाग में फेरबदल कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 06:43 AM
बाघ अभयारण्यों में पर्यटन पर लगी रोक हटी
उच्चतम न्यायालय ने दी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार द्वारा बाघ संरक्षण के सम्बंध में नए दिशा-निर्देश अधिसूचित किए जाने के साथ ही उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक बार फिर देश के बाघ अभयारण्यों में बाघ पर्यावास के सघन इलाकों में पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की खंडपीठ ने बाघ अभयारण्यों के संदर्भ में राज्यों के लिए केन्द्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों को हरी झण्डी देते हुए अपने 24 जुलाई के आदेश में सुधार कर दिया। इसी आदेश के तहत न्यायालय ने बाघ अभयारण्य के भीतरी और आसपास के इलाके में पर्यटन से सम्बंधित गतिविधियों पर अंतरिम रोक लगाई थी। न्यायाधीशों ने अपने आदेश में कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमने न तो इन दिशा-निर्देशों को वैध और न ही अवैध करार दिया है। अब इन बाघ अभयारण्यों में पर्यटन गतिविधियां 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित होंगी। न्यायालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि आज से छह महीने के भीतर बाघ संरक्षण योजना तैयार करके बाघ संरक्षण प्राधिकरण को सौंपी जाए। न्यायालय ने कहा कि इस अधिसूचना से पीड़ित कोई भी पक्ष इसे उचित प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देने के लिए स्वतंत्र होगा। अतिरिक्त सालिसीटर जनरल इन्दिरा जयसिंह ने न्यायालय को सूचित किया कि देश के 41 बाघ अभयारण्यों के लिए 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी गई है। केन्द्र सरकार ने नौ अक्टूबर को न्यायालय को सूचित किया था कि बाघ संरक्षण के बारे में नए दिशा-निर्देश एक सप्ताह के भीतर अधिसूचित कर दिए जाएंगे। न्यायालय ने वन्यजीव संरक्षक अजय दुबे की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 24 जुलाई को बाघ अभयारण्यों के सघन इलाकों में पर्यटन सम्बंधी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस याचिका में बाघ अभयारण्यों में बाघ पर्यावास के सघन इलाकों से वाणिज्यिक पर्यटन की गतिविधियां हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। न्यायालय ने इसके बाद 29 अगस्त और फिर 27 अगस्त को इस प्रतिबंध की अवधि बढ़ा दी थी। इसके बाद 26 सितंबर को केन्द्र सरकार ने शीर्ष अदालत की ओर से लगाई अंतरिम पाबंदी के चलते राज्यों के लिए नए दिशा-निर्देश पेश किए थे। दिशा निर्देशों में सरकार ने कहा था कि बाघों की आबादी के संरक्षण के लिए नई पर्यटन संरचनाओं का सृजन किया जाएगा। केन्द्र ने कहा था कि इसके तहत नियंत्रित और कम प्रभाव वाली पर्यटक गतिविधियों के लिए बाघों के पर्यावास के सघन इलाके में अधिकतम 20 फीसदी क्षेत्र का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। सघन बाघ पर्यावास क्षेत्रों के भीतर स्थित स्थाई पर्यटक सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। इन संविधाओं का इस्तेमाल इस समय वन्यजीव पर्यटन के लिए किया जा रहा है। इसी तरह हर तरह के वन्यजीवों से आगंतुकों को कम से कम 20 मीटर की दूरी पर रखने और उन्हें खाने पीने की वस्तुएं देकर आकर्षित करने पर प्रतिबंध लगाने के उपाय भी दिशा-निर्देशों में शामिल हैं। वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 के तहत वर्तमान नियमों और दिशा-निर्देशों के अंतर्गत राज्यों को अपने अधिकार क्षेत्र के दायरे में बाघ अभयारण्यों के संघन और मध्यवर्ती क्षेत्रों की सूची अधिसूचित करनी होगी। मध्यवर्ती क्षेत्र बाघ अभयारण्यों के किनारे से दस किलोमीटर तक की दूरी का इलाका होता है। एक अनुमान के अनुसार इस समय देश में बाघों की आबादी 1700 से अधिक है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 06:49 AM
आस्ट्रेलिया से यूरेनियम आपूर्ति में लग सकते हैं एक से दो साल
गिलार्ड की अमेरिकी अखबार से बातचीत से उम्मीद हुई क्षीण

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया से भारत को यूरेनियम की आपूर्ति जल्दी शुरू नहीं हो सकती, क्योंकि इस बारे में दोनों देशों के बीच परमाणु सुरक्षा सम्बंधी शर्तों पर समझौता होने में ही एक दो साल लग जाएंगे। भारत की तीन दिन की यात्रा पर पहुंची आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड की बातों से यह उम्मीद ठंडी पड़ गई है कि उनके देश से भारत के लिए यूरेनियम की आपूर्ति जल्दी शुरू हो सकती है। आस्ट्रेलिया के एक अखबार में कहा गया कि यहां की तीन दिन की यात्रा पर आई गिलार्ड ने ऐसी किसी संभावना से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय परमाणु सुरक्षा सम्बंधी समझौते पर बातचीत में कुछ महीने नहीं, बल्कि एक या दो साल लग सकते हैं। गिलार्ड ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगी। उनकी लेबर पार्टी की सरकार ने भारत को यूरेनियम की अपूर्ति पर पाबंदी की नीति में बदलाव कर दिया है। आस्ट्रेलिया का अब कहना है कि भारत को परमाणु ईंधन की आपूर्ति की जा सकती है और यह आपूर्ति व्यापाक असैनिक परमाणु सहयोग समझौते के तहत ही होगी। गिलार्ड ने इस बारे में अपनी सरकार की आलोचना कर रहे लोगों के जवाब में कहा था कि उनका देश यह अच्छी तरह जानता है कि कोई समझौता कैसे किया जाए कि आस्टेñलिया के यूरेनियम का इस्तेमाल केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों में ही किया जा सके।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:08 AM
याहू ने गूगल के हेनरिक कास्त्रो को बनाया मुख्य परिचालन अधिकारी

न्यूयार्क ! इंटरनेट कंपनी याहू ने अपने प्रतिस्पर्धी गूगल के एक शीर्ष अधिकारी हेनरिक डी कास्त्रो को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बनाया है। बीती रात जारी बयान में याहू ने इसकी जानकारी दी। कास्त्रो सीधे याहू की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मारिसा मेयर के प्रति उत्तरदायी होंगे। कास्त्रो प्रतिस्पर्धी कंपनी गूगल से याहू में आने वाले दूसरे शीर्ष अधिकारी हैं। इससे पहले गूगल की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारिसा को याहू ने अपना सीईओ बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘डी कास्त्रो 22 जनवरी 2013 से पहले अथवा मौजूदा नियोक्ता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने के तुरंत बाद याहू में अपना कार्यभार संभालेंगे।’ कास्त्रो कंपनी की बिक्री, संचालन, मीडिया और वैश्विक स्तर पर कारोबार विकास से जुड़े रणनीतिक और संचालन प्रबंधन का कार्यभार देखेंगे। मेयर ने कहा कि इंटरनेट विज्ञापन के क्षेत्र में उनके अनुभव का हमें फायदा मिलेगा। डी कास्त्रो के पास 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। हाल तक वह गूगल के वैश्विक करोबारी समाधान समूह के उपाध्यक्ष थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:15 AM
आर्डर आफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित होंगे सचिन

नई दिल्ली। बल्लेबाजी के बादशाह सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने घोषणा की कि इस महान भारतीय क्रिकेटर को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता से सम्मानित किया जाएगा। गैर आस्ट्रेलियाई नागरिकों को यह सम्मान कभी-कभार ही दिया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 में खेल रहे तेंदुलकर यह सम्मान हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी को इससे सम्मानित किया जा चुका है। सोराबजी को 2006 में ‘आस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय कानूनी सम्बंधों के लिए आर्डर आफ आस्ट्रेलिया (एएम) का मानद सदस्य बनाया गया था। भारत यात्रा पर आई गिलार्ड ने कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत को जोड़ने में क्रिकेट की अहम भूमिका रही है। दोनों ही देश क्रिकेट के दीवाने हैं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हम सचिन तेंदुलकर को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता देने जा रहे हैं। यह बहुत खास सम्मान है। यह ऐसे व्यक्ति को बहुत कम दिया जाता है जो आस्ट्रेलियाई नागरिक या आस्ट्रेलियाई नहीं हो। केबिनेट मंत्री साइमन क्रीन अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। तेंदुलकर आर्डर आफ आस्ट्रेलिया से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर नहीं होंगे। इससे पहले 2009 में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को भी इसका मानद सदस्य बनाया गया था। एक अन्य कैरेबियाई दिग्गज क्लाइव लॉयड को 1985 में आर्डर आफ आस्ट्रेलिया में मानद अधिकारी पद से सम्मानित किया गया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज तेंदुलकर को समकालीन क्रिकेट में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 190 टेस्ट मैच में 15,533 रन और 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर ही दर्ज है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:17 AM
वायुसेना का ध्यान अभियानगत क्षमताओं के इजाफे पर : ब्राउन

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा है कि बल ‘चुनौतीपूर्ण’ दौर से गुजर रहा है और इसका ध्यान अभियानगत क्षमताओं में इजाफा करने और सुरक्षा पर है। मंगलवार सुबह यहां शुरू हुए तीन दिवसीय कमांडर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है। फिलहाल और हमेशा के लिए हमारा ध्यान तीन प्रमुख क्षेत्रों अभियानगत क्षमताओं, आधारभूत ढांचे और सुरक्षा पर होना चाहिए, विशेषकर बल के भंडार में शामिल हुई नई चीजों पर। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन का जोर वायुसेना के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक युद्धकला प्रणालियों पर होगा। सम्मेलन में बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की जाएगी और अगले दो साल तक इसके नतीजों पर चर्चा होगी। ब्राउन ने हाल में कहा था कि देश के पड़ोस की सुरक्षा स्थिति गंभीर चिंता का मामला है। उन्होंने आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस पर अपने भाषण में कहा था कि मौजूदा समय दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण, दोनों है। पड़ोस में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति तथा अक्सर इसका हिंसक रूप में प्रकट होना हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:19 AM
जयललिता को फिर जीतने की उम्मीद

चेन्नई। द्रमुक पर ‘अभूतपूर्व घोटालों’ के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने विश्वास जताया कि करुणानिधि सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा चुकी जनता भविष्य में उनकी पार्टी को एक बार फिर शानदार सफलता देगी। अन्नाद्रमुक के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में जयललिता ने द्रमुक का नाम लिए बिना 2 जी घोटाले का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि बुरी ताकतें फिर कोशिश कर रही हैं कि लोग उनके किए धरे को भूल जाएं। हम जानते हैं कि जनता ऐसा नहीं होने देगी। जयललिता ने कहा कि पिछले कार्यकालों में उनके अच्छे कामों को ध्यान में रखते हुए जनता ने तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपी। मुझे यह अहसास हो गया है कि जनता अन्नाद्रमुक को फिर से विजयी बनाने का इंतजार कर रही है। अन्नाद्रमुक नेता चाहती हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:19 AM
अप्रवासी भारतीयों ने की मताधिकार प्रयोग के लिए प्रणाली बनाने की मांग

वाशिंगटन। पंजाब के अप्रवासी भारतीयों के एक प्रतिनिधि संगठन ने भारत सरकार से एक प्रणाली विकसित करने का आग्रह किया है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। करीब एक साल पहले अप्रवासी भारतीयों को मताधिकार प्रदान किया गया है। उत्तरी अमेरिका पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह चहल ने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत निकट हैं, लेकिन अब तक अप्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों के आगामी लोकसभा चुनाव में मताधिकार के इस्तेमाल के वास्ते कोई प्रणाली नहीं बनाई गई है। कैलिफोर्निया निवासी चहल ने कहा कि पात्र मतदाताओं के लिए सिर्फ मतदान करने भारत जाना संभव नहीं है और न ही यह आर्थिक रूप से व्यवहारिक है। उन्होंने भारत सरकार और चुनाव आयोग से अप्रवासी भारतीयों को ‘प्रॉक्सी वोटिंग’ प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डाक के जरिए मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा सकती है जैसा कि सेना और सुरक्षा बलों और चुनाव कार्यों से जुड़े कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:42 AM
नागा मुद्दे का जल्द समाधान ढूंढा जाए
नागालैंड के संयुक्त विधायक दल ने की शिंदे से मुलाकात

कोहिमा। नागालैंड विधानसभा के अध्यक्ष कियानीलेई पेसेयी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नेफ्यिू रियो सहित 20 सदस्यीय संयुक्त विधायक फोरम (जेएलएफ) ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा अन्य पार्टियों के नेताओं से मिलकर नागा मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान ढूंढने की अपील की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेएलएफ ने कल दिल्ली में शिंदे तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, जदयू अध्यक्ष एवं राजग के संयोजक शरद यादव तथा नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड के नेतृत्व से मुलाकात करके जल्द से जल्द नगा मुद्दे का समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने बताया कि शिंदे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले इस मुद्दे का उपयुक्त समाधान निकाल लेगी। इसके अलावा शिंदे ने जेएलएफ को बताया कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोई सिंह और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम टुकी से मुलाकात करके उनसे उनके सम्बंधित राज्यों में नागा मुद्दे का हल निकालने के मुद्दे पर चर्चा की है। जेएलएफ दल ने पवार तथा यादव से भी मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस पर अन्य मंत्रियों से विचार-विमर्श करेंगे और जल्द ही इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा एनएससीएन-आईएम के अध्यक्ष आइजैक चिसी स्वू और महासचिव टीएच मूइवा ने भी जेएलएफ को इस मुद्दे का हल निकालने का आश्वासन दिया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:46 AM
आदर्श आयोग को पुन: विस्तार मिला

मुंबई। मुंबई के बहुचर्चित आदर्श सोसाइटी घोटाले की जांच के लिए गठित आदर्श आयोग को 31 दिसंबर तक के लिए पुन: विस्तार दिया गया है। आयोग का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो गया था। आयोग को पहले भी कई बार सेवा विस्तार मिल चुका है। इस बार आयोग को विस्तार इसलिए दिया गया है, क्योंकि वह तय समयसीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं कर सका था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने हाल ही में इस घोटाले के सम्बंध में आयोग के समक्ष गवाही दी थी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:47 AM
बाघ अभयारण्यों के पास रह रहे कबीलाई लोगों का होगा पुर्नवास
जानवरों को परम्परागत शिकारियों से बचाने के कवायद

नई दिल्ली। संवेदनशील बाघ अभयारण्यों में पर्यटन के लिए केन्द्र सरकार ने नियम बनाने के बाद अब उनके आस-पास के इलाकों में रहने वाले कबिलाई लोगों के पुर्नवास का सुझाव दिया है, ताकि विलुप्ति के कगार पर पहुंचे जानवरों को परम्परागत शिकारियों से बचाया जा सके। केन्द्र द्वारा अधिसूचित बाघ संरक्षण पर ताजा दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कबीलों तथा परम्परागत शिकार में लिप्त बाघ अभयारण्यों और बाघ गलियारों के इर्द-गिर्द रहने वाले कबिलों को अधिसूचना के दायरे से बाहर लाने के लिए एक पुनर्वास और विकास कार्यक्रम की तात्कालिक जरूरत है। पर्यावरण मंत्रालय के बनुसार बहेलिए, अम्बालगर, बादक, मोंगिया, बवरिया, मोंगलिया, पारधी, बोया, कैकाड, करवाल नट, नीरशिकारी, पिचारी, वालायारा, येनादिस, चकमा, मीजो, ब्रू, सोलुंग और न्यीशी जैसे अधिसूचना के दायरे से बाहर कर दिए गए कबिले और समुदाय जंगली जानवरों के परम्परागत शिकार में लिप्त हैं। मंत्रालय ने कहा कि ‘यह सूची सम्पूर्ण नहीं है, करीब ऐसे 5000 परिवारों को 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान एक कल्याणकारी कार्यक्रम (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकार के हिस्से) के तहत लाने की जरूरत है। आजीविका विकल्पों में वन्यजीवों को बचाने के लिए पैदल गश्ती में उन्हें तैनात करने के लिए पारिश्रमिक, सिंचाई के साथ कृषि योग्य जमीन, बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा, आवास तथा सम्बंधित सामुदायिक कल्याण सुविधा एवं बुनियादी शिक्षा सुविधाए सुलभ कराना शामिल है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले हफ्ते केन्द्र सरकार को बाघ संरक्षण पर एक हफ्ते के भीतर ताजा दिशा-निर्देश जारी करने की अनुमति दे दी थी और संकेत दिया था कि वह अपने 24 जुलाई के आदेश में संसोधन कर सकती है, जिसमें देशभर में आरक्षित इलाकों में सभी तरह की पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:49 AM
बांधवगढ़ में नहीं खुले पर्यटकों के लिए द्वार

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मंगलवार को खुलना था, लेकिन उच्चतम न्यायालय आदेश की प्रतिक्षा में पर्यटकों के लिए उद्यान के द्वार बंद रहे। लगभग 105 वर्ग किलो मीटर में फैले बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1993 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व वाले इस राष्ट्रीय उद्यान से गत वर्ष पर्यटकों से साढ़े सात करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस उद्यान में पिछले वित्त वर्ष में कुल 1 लाख 50 हजार 813 पर्यटकों ने भ्रमण किया, जिसमें देशी पर्यटकों की संख्या 99267 रही व विदेशी पर्यटक 515446 रही है। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के संचालक एल.पी. चौधरी ने बताया कि न्यायालय द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश के फलस्वरूप राष्ट्रीय उद्यान के कोर एरिया पर्यटन के लिए प्रतिबंध हैं। इसी के कारण से आज से पर्यटकों के लिए उद्यान के द्वार नहीं खोले गए हैं। न्यायालय के आदेश आने पर ही कुछ कहना संभव है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:50 AM
मप्र महिला कांग्रेस करेगी ‘स्वयंसिद्धा सम्मेलन’ का आयोजन

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन को मजबूत बनाने के लिए 28 अक्टूबर को यहां प्रदेश महिला कांग्रेस ने ‘स्वयंसिद्धा सम्मेलन’ का आयोजन किया है। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने मंगलवार को यहां बताया कि इस सम्मेलन में समूचे प्रदेश से महिला कार्यकर्ताओं के अलावा सभी पदाधिकारी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं के मागदर्शन के लिए इस सम्मेलन में पार्टी की महिला संसद सदस्य, विधायक एवं महिला महापौर संबोधित करेंगी। इसमें केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ एवं कमलनाथ तथा पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। अर्चना ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए जरूरी है कि सत्तारूढ़ भाजपा को पराजित करने के लिए उसके सभी संगठन एकजुट होकर काम करें।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:56 AM
गूगल मैप पर मिलेगी हिमाचल प्रदेश के मतदान केंद्रो की जानकारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार मतदाता अपना नजदीकी मतदान केंद्र और वहां पहुंचने के लिए पूरी जानकारी गूगल मैप के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। अतिरिक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी पी. एल. नेगी ने बताया कि केवल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाइए और जहां आप जाना चाहते हैं, उस स्थान का नाम या पता टाइप करिए। गूगल मैप अपने आप निकटवर्ती मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध करा देगा। वेबसाइट पर किसी निश्चित मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए दिशा-निर्देश भी मौजूद होंगे। मतदाताओं को निर्वाचन अधिकारियों और मतदाताओं की संख्या जैसी मतदान सम्बंधी सभी जानकारियां भी आनलाइन मिल जाएंगी। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए चार नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 45 लाख नौ हजार मतदाता 7253 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य मतदाताओं को ऐसी आनलाइन सुविधा मुहैया कराने वाला पहला पर्वतीय राज्य बन गया है। चुनाव में विशेष ड्यूटी पर तैनात अधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि हमें पहले किसी निश्चित मतदान केंद्र पर जाने के लिए मार्ग का पता मैप पुस्तिका से लगाना पड़ता था, लेकिन अब सारी सूचना आनलाइन उपलब्ध हैं, जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। सभी मतदान केंद्रों की जानकारी अगले सप्ताह इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाएगी। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों मे कई ऐसे गांव है जहां मतदान केंद्रों तक जाने के लिए लोगों को 10 किलोमीटर से भी अधिक पैदल चलना पड़ता है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:56 AM
निगमित प्रशासन नीति दो महीने में : मोइली

नई दिल्ली। सरकार दो महीने के भीतर निगमित प्रशासन पर राष्ट्रीय नीति पेश कर सकती है। कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योगपति आदि गोदरेज की अध्यक्षता में गठित समिति निगमित प्रशासन पर पहले ही अपनी सिफारिशें मंत्रालय को सौंप चुकी है। मोइली ने कहा कि हम एक राष्ट्रीय निगमित प्रशासन नीति पर काम कर रहे हैं, दो महीने के भीतर यह आ जाएगी। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गोदरेज समिति ने निगमित प्रशासन पर 17 दिशा-निर्देशों के सिद्धांतों की सिफारिश की है, जिनकी समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर आईटीसी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर ने कहा कि प्रशासन एक प्रणालीगत प्रक्रिया है और कंपनियों में संपूर्ण प्रशासनिक गतिविधियों का आकलन करने में रेटिंग प्रणाली मददगार होगी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:58 AM
गरीबी उन्मूलन को संरा दे प्राथमिकता

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की विकास से जुड़ी गतिविधियों का केंद्र गरीबी उन्मूलन होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के दौरे पर गए भारतीय सांसदों के शिष्टमंडल में शामिल तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विकास प्रणाली विश्व भर में सफल हो इसके लिए जरूरत है कि यह प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित हो, जो मुख्य तौर पर विकास से केंद्रित हो। विकासशील देशों के लिए गरीबी उन्मूलन को प्राथमिकता और सबसे बड़ी वैश्विक चुनौती करार देते हुए ओ’ब्रायन ने कहा कि भारत का मानना है कि गरीबी उन्मूलन को संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्य का केंद्र होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:59 AM
कॉप-11 में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री

हैदराबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैवविविधता पर समझौते (सीबीडी) के ‘कांफ्रेंस आफ पार्टीज ’ (कॉप-11) में शामिल होने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन, प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अन्य अधिकारियों ने बेगमपेट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। डॉ. सिंह का स्वागत करने वालों में मुख्य सचिव मिनी मैथ्यूज, आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोतचा सत्यनारायण, डीजीपी वी. दिनेश रेड्डी और हैदराबाद के मेयर माजिद हुसैन भी थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 09:56 PM
गडकरी ने हथियाई किसानों की जमीन
केजरीवाल ने अब भाजपा अध्यक्ष को लिया निशाने पर, कारोबार चमकाने के लिए राजनीति के इस्तेमाल का लगाया आरोप

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोलते हुए उन पर महाराष्टñ के किसानों की जमीन हथियाने और अपने कारोबार को चमकाने के लिए राजनीति का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गडकरी ने महाराष्टñ सरकार के साथ सांठगांठ करके सौ एकड़ जमीन हथिया ली जो किसानों को दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बांध निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिगृहीत की थी, लेकिन बाद में सौ एकड़ जमीन बच गई। किसानों ने राज्य सरकार को पैसे देकर यह जमीन लेने का आवेदन किया था, लेकिन सरकार ने उनके आवेदन को नजरअंदाज कर दिया पर गडकरी के आवेदन को तवज्जो देते हुए उन्हें और कुछ अन्य कंपनियों को आनन-फानन में यह जमीन दे दी। गडकरी पर प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष किसानों की बातें तो बहुत करते हैं, लेकिन उनका दिल किसानों के लिए नहीं धड़कता। उनका एकमात्र मकसद अपने औद्योगिक साम्राज्य को फैलाना है जिसमें पांच विद्युत संयंत्र, तीन चीनी मिलें और अनेक कंपनियां शामिल हैं। गडकरी और उनकी पार्टी पर लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को विपक्ष की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह सरकार के साथ सांठ-गांठ करके अपने काम निकालने में जुटी हुई है। केजरीवाल ने गडकरी पर आरोप लगाया कि वह अपना कारोबार चमकाने के लिए ही राजनीति में आए हैं। वह राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि कारोबारी हैं और उनका लोगों के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:05 PM
गडकरी ने कांग्रेस-राकांपा सरकार की मदद से लिया निजी फायदा : केजरीवाल

नई दिल्ली। नितिन गडकरी पर निशाना साधते हुए अरविन्द केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र में लगभग 100 एकड़ खेती योग्य भूमि हासिल कर निजी फायदा लिया है और उनकी मदद के लिए महाराष्ट्र की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने नियमों से छेडछाड़ की । गडकरी ने हालांकि केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप मढ रहे हैं । गडकरी का पर्दाफाश करने के लिए आयोजित बहुचर्चित प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ मुद्दे उठाती हैं लेकिन दरअसल वे सभी मिलकर देश को लूट रही हैं । केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और महाराष्ट्र की कांग्रेस-राकांपा सरकार में साठगांठ है । गडकरी और उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुप्पी रखी हुई है । उनके साथ वकील प्रशांत भूषण और इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के अन्य सहयोगी भी थे । केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गडकरी को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को तोड मरोड दिया । उन्होंने दावा किया कि नागपुर जिले के उमरेद तालुका में बांध बनाने के लिए किसानों से भूमि अधिगृहीत की गयी और अतिरिक्त भूमि जो किसानों को लौटायी जानी चाहिए थी, पूर्व सिंचाई मंत्री अजित पवार के हस्तक्षेप से गडकरी और उनकी कंपनी को दे दी गयी । केजरीवाल के आरोपों के जवाब में गडकरी ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं । उलटे गडकरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के गिरते ‘ग्राफ’ के बीच यह विपक्ष के वोट को विभाजित करने का षडयंत्र है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने न कुछ देखा है न जाना है और ‘मुझे बदनाम करने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाये हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’ गडकरी ने कहा कि केजरीवाल अपनी राजनीतिक पार्टी को चमकाने के लिए भाजपा पर धब्बे लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बदनामी से भाजपा की जो जगह बन रही है, केजरीवाल उसे हथियाना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि साजिश हुई है । भाजपा ने देश के साथ धोखा किया है । जनता को उम्मीद थी कि जब सत्ताधारी पार्टी गलत करेगी तो भाजपा उस पर उंगली उठाएगी, लेकिन अपने कारोबार को फैलाने के लिए गडकरी ने सत्ताधारी पार्टियों के साथ साठगांठ की । उन्होंने कहा कि गडकरी राजनीतिज्ञ नहीं हैं । वह राजनीति में नहीं हैं । वह अपने कारोबारी हितों के प्रसार के लिए भाजपा का इस्तेमाल कर रहे हैं। गडकरी के कारोबारी संबंध किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं । अब उन्हें अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल देने के लिए भाजपा ने अपने संविधान में भी संशोधन कर लिया है । केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया और कानून के मुताबिक वह भूमि किसानों को नहीं वापस की । उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गजानन घागडे ने अपनी भूमि वापस लेने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया लेकिन सरकार ने दो साल कुछ नहीं किया लेकिन जब गडकरी ने वही भूमि खुद को हस्तांतरित करने के लिए पत्र लिखा तो पवार ने पत्र लिखकर चार दिन में ही इसकी सिफारिश की दी । उन्होंने कहा कि गडकरी के पत्र पर बहुत तेज कार्रवाई हुई लेकिन किसान के पत्र का दो साल तक जवाब नहीं दिया गया । उन्होंने कहा कि गडकरी का कारोबारी साम्राज्य और हित बिजली क्षेत्र से लेकर चीनी और इथेनाल तक है ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:06 PM
केजरीवाल के आरोप बेबुनियाद, किसी भी जांच को तैयार : गडकरी

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविन्द केजरीवाल के आरोपों को बेबुनियाद और विपक्ष की जगह हथियाने वाला करार देते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं । महाराष्ट्र की कांग्रेस-राकांपा सरकार की मिलीभगत से खेती योग्य 100 एकड भूमि हासिल कर निजी फायदा लेने के केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये भूमि उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली है । यह केवल 11 साल की लीज पर है और इसमें कोई गैर कानूनी बात नहीं हुई है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की बदनामी के चलते भाजपा के लिए बन रही जगह में सेंध लगाने के लिए केजरीवाल मुख्य विपक्षी दल को बदनाम कर रहे हैं । गडकरी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि इसके लिए वह विपक्ष के वोट को विभाजित करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनके कामकाज को न तो देखा है और न उन्हें पता है । इसके बावजूद वह उन्हें बदनाम करने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे अनापशनाप आरोप लगा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है । इसके बावजूद वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। गडकरी की प्रेस कांफ्रेंस के फौरन बाद संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं सुषमा स्वराज (लोकसभा) और अरूण जेटली (राज्यसभा) ने भी अपने नेता के बचाव में कहा कि केजरीवाल के आरोप पूर्ण रूप से असत्य हैं और वे उन्हें खारिज करते हैं । सुषमा ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष किसी घोटाले में शामिल नहीं पाये गये और पार्टी पूरी तरह उनके साथ है।’ जेटली ने कहा कि इंडिया अगेन्स्ट करप्शन एक सिविल सोसाइटी के रूप में खडी हुई थी और अब राजनीतिक दल में तब्दील हो गयी है । दल के नाते इसकी स्वाभाविक इच्छा है कि वह आकर्षण का केन्द्र बने । उन्होंने कहा कि अपनी इसी रणनीति के चलते केजरीवाल प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच नैतिक बराबरी लाने के प्रयास के तहत सभी दलों पर प्रश्नचिहन लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की आज की प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यही था लेकिन वह कांग्रेस और भाजपा में नैतिक बराबरी लाने के अपने प्रयास में पूरी तरह विफल रहे। जेटली ने कहा कि ऐसा करते हुए केजरीवाल ने स्वयं की विश्वसनीयता पर ही चोट पहुंचायी है। वह एक ‘हिट मैन’ बनकर किसी पर प्रहार करने चले थे लेकिन आज खुद ही प्रहार का शिकार बन गये । सुषमा ने गडकरी का बचाव करते हुए कहा कि 1983-84 में वह भूमि अधिग्रहण किया गया था । 1996 में बांध बना था । किसानों को उसका मुआवजा मिल चुका है । उन्होंने तर्क दिया कि वह भूमि बंजर है और खाली पडी थी । विदर्भ जैसे सूखा प्रभावित क्षेत्र में गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए उसे 2006 में 11 साल की लीज पर लिया गया था । उन्होंने कहा कि गडकरी की कंपनी ने वह भूमि गन्ने के पौधे लगाकर विदर्भ के किसानों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराई।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:06 PM
केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा को जवाब देना चाहिए : कांग्रेस

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर निशाना साधे जाने के बीच कांग्रेस ने आज मांग की कि विपक्षी दल उन पर लगे गंभीर आरोपों पर देश के सामने सफाई दे। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर केजरीवाल द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम पहले भाजपा को ही यह अवसर देना चाहते हैं कि वह हर एक आरोपों को देश के सामने स्पष्ट करे । हम भाजपा की ओर से जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’ अल्वी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, इन लोगों ने जब कभी भी किसी के खिलाफ या हमारे खिलाफ कोई आरोप लगाया तो भाजपा ने न सिर्फ इसकी सराहना की बल्कि उसी सुर में बिना सचाई जाने वही आरोप दोहरा दिये । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज वही लोग उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं और बहुत गंभीर आरोप लगा रहे हैं जिसमें न सिर्फ भाजपा बल्कि इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:07 PM
माफिया डान जैसा बर्ताव कर रहे हैं खुर्शीद : टीम केजरीवाल

नई दिल्ली। अरविन्द केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के रवैये को ‘माफिया डान वाला बर्ताव’ करार देते हुए आज देश की जनता से अपील की कि एक नंवबर को फर्रूखाबाद में खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हों । खुर्शीद ने टिप्पणी की है कि उन्हें (केजरीवाल और उनकी टीम) फर्रूखाबाद आने दीजिए, लेकिन वे फर्रूखाबाद से वापस जाकर दिखाएं। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में केजरीवाल और वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि देश के कानून मंत्री को अपनी ही जनता के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सलमान खुर्शीद ने मुझे धमकी दी है । देश के कानून मंत्री को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए । मेरा जीवन खुर्शीद के हाथ में नहीं है । मेरा जीवन भगवान के हाथ में है। हम फर्रूखाबाद जाएंगे और वहां से वापस भी लौटेंगे।’ उन्होंने देश की जनता से अपील की कि वह एक नवंबर को खुर्शीद के खिलाफ होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक संख्या में फर्रूखाबाद पहुंचें । केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे मारने से कोई फायदा नहीं क्योंकि देश जाग चुका है। यदि एक अरविन्द मारा जाता है तो सौ और अरविन्द हैं। इस तरह धमकी देने की बजाय बेहतर होगा कि कांग्रेस जनता का गुस्सा समझे और भ्र्रष्टाचार के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए।’ भूषण ने कहा कि खुर्शीद का व्यवहार माफिया डान वाला है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:07 PM
खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस ने किया टिप्पणी करने से परहेज

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अरविंद केजरीवाल को फर्रुखाबाद आने और वहां प्रदर्शन करने की चुनौती देने संबंधी टिप्पणी को तवज्जो नहीं दी । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं द्वारा इस बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि मालूम नहीं उन्होंने क्या कहा है। मालूम करेंगे फिर आपको बतायेंगे। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल को अगर कोई शिकायत है तो उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस में जाना चाहिए। अल्वी ने कहा कि कानून का सहारा लेने से किसी को कैसे रोका जा सकता है, लेकिन हमें यकीन है कि वह यह रास्ता नहीं अपनाएंगे, क्योंकि उनकी दिलचस्पी सस्ती लोकप्रियता पाने में है। अल्वी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम खुर्शीद ने क्या कहा है, लेकिन साथ ही कहा कि कानून मंत्री होने के अलावा खुर्शीद एक राजनीतिक व्यक्ति भी हैं, शायद वह यह पूछना चाहते होंगे केजरीवाल फर्रुखाबाद कैसे आएंगे और वहां से कैसे लौटेंगे। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी इस बारे में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, ‘मुझे नहीं मालूम उन्होंने क्या कहा है।’

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:11 PM
मुखर्जी से मिलीं जूलिया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18773&stc=1&d=1350493907

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया की राष्ट्रपति जूलिया गिलार्ड ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट कर द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, शिक्षा, दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क और भारत के आर्थिक विकास में संसाधनों की आपूर्ति जैसे विषयों पर बातचीत की। दोनों ने समूह-20 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के बारे में चर्चा की। समूह-20 की शिखर बैठक का आस्ट्रेलिया 2014 में आयोजन करेगा। राष्ट्रपति ने भारत में आस्ट्रेलियाई महोत्सव कराने के लिए जूलिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ अपनी सामरिक साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:12 PM
जूलिया गिलार्ड ने राष्ट्रपति भवन को तोहफे में दिए दुर्लभ ‘वूलेमी पाइन’ पौधे

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने राष्ट्रपति भवन को तोहफे के तौर पर ‘वूलेमी पाइन’ के दो पौधे दिए। ‘वूलेमी पाइन’ काफी दुर्लभ प्रजाति के पौधे हैं और ये डायनासोर के जमाने के ही पौधे हैं। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अपनी मुलाकात में गिलार्ड ने उन्हें इन पौधों की जानकारी दी और उम्मीद जताई कि उन पौधों को राष्ट्रपति भवन परिसर में लगाया जाएगा। ‘वूलेमी पाइन’ वृक्ष सबसे पहले आस्ट्रेलिया में वर्ष 1994 में पाए गए थे। जंगलों में ‘वूलेमी पाइन’ के पूर्ण रूप से विकसित 100 से भी कम वृक्ष मौजूद हैं। इस वृक्ष की प्रजाति की रक्षा के उपायों के लिए गहन शोध किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:13 PM
एक बार फिर जूतों को लेकर परेशान हुर्इं गिलार्ड

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड यहां राजघाट पर गांधी समाधि से लौटते वक्त हील वाले जूतों के चलते फिसल कर गिर गई। हालांकि फिसलने के बाद उन्होंने तत्काल माहौल को हल्का करने के लिए मजाकिया लहजे में बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मेरी हील घास में उलझ गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि पुरुष जहां सपाट तलवे वाले जूते पहनते हैं, वहीं महिलाओं के लिए संकोच में हील पहनना पेशेवर दुविधा होती है। मैं ठीक हूं। पुरुष हर दिन सपाट तलवे वाले जूते पहनते हैं। अगर आप हील वाले जूते पहनें तो नरम घास में ये चिपक सकते हैं और जब आप अपना पैर ऊपर उठाते हो तो जूता नहीं उठता और फिर ऐसा ही होता है जैसा आपने देखा। जिन लोगों ने गिलार्ड को उठाने का प्रयास किया, उनसे मुखातिब होते हुए आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ठीक हूं, मैं सही हूं। गिलार्ड ने बूट पहनने के सुझावों को दरकिनार करते हुए कहा कि स्कर्ट के साथ बूट पहनने से आस्ट्रेलिया में फैशन सम्बंधी आलोचनाएं होने लगेंगी। इससे पहले जनवरी में भी कैनबरा में आस्ट्रेलिया दिवस पर हुए दंगे से निकाले जाते वक्त गिलार्ड का एक जूता खो गया था। उन्होंने वहां पिछले चुनाव प्रचार के दौरान भी अपना जूता खो दिया था।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:15 PM
भारत-आस्ट्रेलिया व्यापार : 2015 तक 40 अरब डॉलर करने का लक्ष्य

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18774&stc=1&d=1350494131

नई दिल्ली। भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने कहा कि दोनों देशों ने 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना कर 40 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए जुलिया ने कहा कि एशिया में नाटकीय बदलाव से भारत की वृद्धि का नया प्रतिरूप निर्मित हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में ऊर्जा, विमानन तथा खुदरा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों के जरिए बदलाव आ रहा है। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 तक हमारा द्विपक्षीय कारोबार दोगुना होकर 40 अरब डॉलर हो जाएगा। फिलहाल दोनों देशों का व्यापार 21 अरब डॉलर है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ने भारत को यूरेनियम बिक्री की अनुमति दे दी है। जुलिया ने कहा कि दोनों देशों को ऊर्जा की जरूरत है। भारत की ऊर्जा जरूरत में तेज वृद्धि होने जा रही है। ऐसे में ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा कि दोनों देश स्वच्छ ऊर्जा, जल के दक्षतापूर्ण उपयोग तथा सतत कृषि विकास जैसे क्षेत्रों में संयुक्त शोध तथा विकास के लिए सहमत हुए हैं। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र खासकर प्रस्तावित राष्ट्रीय निवेश तथा विनिमार्ण क्षेत्र (एनएमआईजेड) में निवेश का निमंत्रण दिया। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष आर वी कनोड़िया ने कहा कि दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क बढ़ाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:16 PM
हवाईअड्डा विकास शुल्क समाप्ति का स्वागत

नई दिल्ली। वैश्विक विमानन कंपनियों के संगठन आईएटीए ने दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर हवाईअड्डा विकास शुल्क (एडीएफ) खत्म करने के सरकार के निर्णय का यह कहते हुए आज स्वागत किया कि वह हवाई यात्रियों के लिए खर्च में कमी के और उपाय किए जाने की सरकार से उम्मीद करता है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के सहायक निदेशक :निगमित संचार: अल्बर्ट जोएंग ने सिंगापुर से जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर यात्रियों के लिए खर्च घटाने की दिशा में मंत्रालय द्वारा किया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आईएटीए उम्मीद करता है कि मंत्रालय भारत में विमानन क्षेत्र के लिए ऊंची लागत से अन्य मुद्दों को भी जल्द ही हल करेगा। उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने एक जनवरी, 2013 से मुंबई और दिल्ली हवाईअड्डों पर एडीएफ खत्म करने का निर्णय किया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:16 PM
आयोग 900 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम को बदलने के पक्ष में

नई दिल्ली। दूरसंचार आयोग ने सिफारिश की है कि पुरानी मोबाइल सेवा कंपनियों के लाइसेंस नवीकरण के समय 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के सभी स्पेक्ट्रम वापस लेकर नए बैंड के स्पेक्ट्रम दिए जाए। इन कंपनियों के लाइसेंस 2014 में खत्म हो रहे है। आयोग दूरसंचार विभाग की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। हालांकि उद्योग इस प्रस्तवा का का विरोध कर रहा है। दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने कहा कि 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम को बदला जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:17 PM
होटल कारोबार में जमीन की ऊंची कीमत समस्या

नई दिल्ली । भारत में होटलों को बिक्री, विपणन और वितरण कारोबार में मदद करने वाले वैश्विक होटल एवं रेजार्ट समूह प्रेफर्ड होटेल ने कहा कि यहां सकल परिचालन मुनाफा अभी भी विश्व में सबसे अधिक है लेकिन एकमात्र दिक्कत है जमीन की ऊंची कीमत। शिकागो के प्रेफर्ड होटेल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनन्य नारायण ने कहा कि वैश्विक आर्थिक नरमी के माहौल में भी भारत में होटल कारोबार का सकल परिचालन मुनाफा सबसे अधिक है लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या जमीन मंहगा होना है। समूह की अध्यक्ष लिंडसी यूबरॉथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलहाल भारत में स्वतंत्र रूप से होटल परिचालन या होटलों के प्रबंधन के क्षेत्र में उतरने की कोई योजना नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:17 PM
मुद्रास्फीति को देखते हुए ब्याज दर में कटौती कठिन

नई दिल्ली । एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में कटौती करना रिजर्व बैंक के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति में मामूली तेजी आई है। ब्याज दर में कटौती करना रिजर्व बैंक के लिए बहुत मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि इस बार ब्याज दरें नीचे आएंगी क्योंकि मुद्रास्फीति के आंकड़े दरों में कटौती की गुंजाइश नहीं देते।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:21 PM
टाटा ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सफारी ‘स्टॉर्म’ पेश किया
टाटा मोटर्स की नंबर दो पर निगाह, एक साल में आएंगे 6 मॉडल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18775&stc=1&d=1350494496

गुड़गांव। टाटा मोटर्स की निगाह देश के यात्री वाहन बाजार में नंबर दो का दर्जा हासिल करने पर है। कंपनी अपने इसी इरादे को पूरा करने के लिए अगले एक साल में छह नए मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने यहां अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सफारी स्टॉर्म का नया संस्करण पेश किए जाने के मौके पर कहा कि अब वह संख्या पर ध्यान देगी। साथ ही वह तेजी से बढ़ते एसयूवी बाजार में नए उत्पाद पेश करती रहेगी। सफारी स्टॉर्म के नए संस्करण का दाम 9.95 लाख से 13.66 लाख रुपए है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने इस मौके पर संवाददाताआें से कहा कि अगले एक साल में हम छह नए मॉडल पेश करेंगे। इनमें कुछ बिल्कुल नए मॉडल होंगे, जबकि कुछ नए संस्करण। कंपनी के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक स्लिम ने कहा कि लघु से मध्यम अवधि में हम खुद को एक मजबूत नंबर दो खिलाड़ी के रूप में देखते हैं। दीर्घावधि में हमारा इरादा नंबर एक का दर्जा हासिल करने का है। फिलहाल यात्री वाहन बाजार में मारु ति सुजुकी इंडिया शीर्ष पर है, जबकि दूसरा स्थान हुंडई मोटर का है। तीसरे स्थान के लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ऊपर नीचे होती रहती हैं। स्लिम ने कहा कि कंपनी को अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ चीजों में सुधार करना होगा। हमें ऐसे बाजार में होना चाहिए जहां ग्राहक हैं। हमारे पास नैनो, मान्जा और आरिया जैसे अच्छे उत्पाद हैं। लेकिन ये मॉडल उतने नहीं बिक रहे हैं जितना हम उम्मीद करते हैं। इसकी वजह यह है कि हम वहां नहीं हैं जहां ग्राहक हैं। नंबर एक का स्थान पाने की चुनौती कैसे पूरी करेंगे, इस सवाल पर स्लिम ने कहा कि हमें ऐसी जगह अधिक मौजूद रहना होगा जहां मात्रा या संख्या है। जहां 70 फीसदी बिक्री छोटी कारों से आती है। इसके अलावा हमें एसयूवी वर्ग में भी मौजूद रहना होगा। इस वर्ग में हमने नई सफारी स्टॉर्म पेश की है। नैनो के लिए कंपनी की वैश्वीकरण योजना के बारे में पूछे जाने पर स्लिम ने कहा कि अगली पीढ़ी की नैनो अगले तीन साल में अमेरिका और यूरोप में उतारी जाएगी। सफारी स्टॉर्म में 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है। कंपनी का कहना है कि यह मॉडल महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो तथा एक्सयूवी 500, रेनो की डस्टर को चुनौती देगा। स्लिम ने कहा कि सफारी स्टॉर्म के जरिए एसयूवी वर्ग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:23 PM
रेटिंग एजेंसियों को अदालत में न घसीटें : सेबी

मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने भारतीय कंपनियों से कहा है कि वे रेटिंग एजेंसियों को अदालत में न घसीटें तथा आकलन की प्रक्रिया को चलने दें। सिन्हा ने यहां प्रतिभूतिकरण सम्मेलन में अलग से कहा कि मेरा कंपनियों को संदेश है कि यदि वे धन जुटा रही हैं, तो उन्हें नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि देश के सभी कंपनी बोर्ड इस बात को जानते कि यदि सेबी किसी उद्योग का नियमन कर रहा है या फिर किसी विशेष उत्पाद को देख रहा है, तो वे इस प्रक्रिया को चलने देंगे और उसके रास्ते में बाधक नहीं बनेंगे। रेटिंग एजेंसियों की कल सेबी के साथ बैठक हुई थी। समझा जाता है कि इसमें एजेंसियों ने नियामक से कुछ कंपनियों द्वारा दायर मुकदमों की वजह से उनके समक्ष आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। कई बार कंपनियां किसी रेटिंग या उसके बाद की गई टिप्पणी की वजह से रेटिंग एजेंसी को अदालत में घसीट लेती हैं। रेटिंग एजेंसियों का कहना है कि रेटिंग के लिए वे किसी कंपनी से जो शुल्क लेती हैं, मुकदमेबाजी से उनको इसमें नुकसान उठाना पड़ता है। यह पूछे जाने पर कि क्या बाजार नियामक इस मुद्दे पर कुछ दिशानिर्देश लाने की तैयारी कर रहा है, सिन्हा ने कहा कि रेटिंग एजेंसियों के लिए पहले ही काफी नियमन हैं। यदि जरूरत होगी, तो सेबी उन्हें फिर से देख सकता है। उन्होंने बताया कि भारत उन पहले देशों में जहां क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां नियमन के दायरे में आती हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:24 PM
आरआईएल का कैग को अंकेक्षण की अनुमति देने से इंकार

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया है कि उसने केजी-डी6 फील्ड्स से प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने की रिलायंस इंडस्ट्रीज की योजना को अंतिम मंजूरी इसलिए नहीं दी क्योंकि कंपनी ने कैग को अपने खर्चों का अंकेक्षण करने की अनुमति देने से मना कर दिया। पेट्रोलियम सचिव जी.सी. चतुर्वेदी ने 24 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी द्वारा बुलाई गई एक बैठक में बताया कि डीजीएच की अगुवाई वाली समिति रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा किए गए सभी विकास प्रस्तावों पर राजी हो गई। हालांकि, कंपनी द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को केजी-डी6 ब्लाक पर हुए खर्चों के दूसरे दौर का अंकेक्षण करने की अनुमति देने से इंकार करने के चलते इन प्रस्तावों पर निर्णय लंबित है। सूत्रों ने बताया कि यद्यपि केजी-डी6 ब्लॉक की प्रबंधन समिति पिछले तीन साल से लंबित पूंजीगत खर्च योजनाओं को मंजूरी देने को अगस्त में सहमत हो गई थी, प्रस्ताव पर अभी हस्ताक्षर नहीं किया गया है। साथ ही, आरआईएल द्वारा खोजे गए कम से कम तीन भंडारों को भी अभी तक वाणिज्यिक घोषित नहीं किया गया है जोकि वहां उत्पादन शुरू करने के लिए आवश्यक है। इसके अलावा, समिति ने उसी ब्लॉक में एमए तेल एवं गैस फील्ड के लिए संशोधित क्षेत्र विकास योजना को अगस्त में मंजूरी दे दी थी, लेकिन औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। आरआईएल का कहना है कि ये सभी निवेश फील्ड से उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं। चतुर्वेदी ने पीएमओ को केजी-डी6 ब्लॉक में उत्पादन की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बैठक में बताया कि फील्ड से उत्पादन 2010-11 से ही सतत रूप से घट रहा है। सूत्रों ने कहा कि आरआईएल ने 18 सितंबर को पेट्रोलियम मंत्रालय को एक पत्र लिखकर कहा था कि वह फील्ड पर हुए खर्चों का वित्तीय अंकेक्षण कराने के लिए तैयार है, लेकिन साथ ही उसने जोर दिया था कि कैग के पास एक निजी कंपनी के अंकेक्षण का अधिकार नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:25 PM
महिंद्रा ने एसयूवी रेक्सटॉन पेश किया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18776&stc=1&d=1350494707

मुंबई । वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सहयोगी कंपनी सैंगयोंग का एक प्रीमियम एसयूवी ‘रेक्सटॉन’ बुधवार को पेश किया। कंपनी ने कहा कि उसकी दक्षिण कोरियाई इकाई के पोर्टफोलियो से यह पहला वाहन है जिसका विनिर्माण चाकन स्थित संयंत्र में किया गया है और इसमें कुछ स्थानीय कल-पुर्जों का भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के पवन गोयनका ने कहा कि इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के मैन्युअल मॉडल की कीमत 17.67 लाख रुपए है, जबकि आटोमोटिव संस्करण की कीमत 19.67 लाख रुपए है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:26 PM
सिटी ग्रुप प्रमुख के पद से हटाए गए हैं विक्रम पंडित : रिपोर्ट

न्यूयार्क। सिटी ग्रुप के प्रमुख विक्रम पंडित को इस बैंकिंग समूह के प्रमुख के पद से मजबूरी में हटना पड़ा है। भारत में जन्मे पंडित ने अचानक यह पद छोड़ा है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पंडित को सिटीग्रुप रणनीति तथा कारोबार के नतीजों पर निदेशक मंडल के साथ मतभेद के कारण इस्तीफा देना पड़ा। वित्तीय संकट में फंसे सिटीग्रुप को मुनाफे में लाने का श्रेय पंडित को जाता है। उन्होंने मंगलवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। वॉल स्ट्रीट पर उनके इस्तीफे को लेकर काफी हैरानी जताई गई थी। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बोर्ड के साथ मतभेदों की वजह से पंडित को इस्तीफा देना पड़ा है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस साल कुछ गलत कदमों के मद्देनजर पंडित को हटना पड़ा है। बैंक के कुछ निदेशकों का मानना था कि कंपनी का ठीक तरीके से प्रबंधन नहीं किया गया और बोर्ड को इसके बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने भी कुछ इसी तर्ज पर लिखा है कि पंडित को निदेशक मंडल के साथ तकरार के बाद पद छोड़ना पड़ा है। बैंक द्वारा हाल में उठाए गए कुछ कदम सही नहीं बैठे हैं। सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा है कि पंडित के हटने के पीछे कारण हैं। इस साल सिटीग्रुप सम्पत्तियों पर दबाव को लेकर फेडरल रिजर्व द्वारा कराए गए परीक्षण में खरा नहीं उतरा था। स्वयं के ‘वेतन निर्धारण में बात रखने के अधिकार’ के उनके प्रस्ताव को शेयरधारकों ने पारित नहीं किया। इसके अलावा बैंक द्वारा रिटेल ब्रोकरेज स्मिथ बार्ने में अपनी हिस्सेदारी मॉर्गन स्टेनले को बेचने के मामले में कुछ गच्चा खाने की बात है। पंडित ने करीब पांच साल के कार्यकाल के बाद अचानक सिटीग्रुप के प्रमुख का पद छोड़ा है। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौर में उन्हें अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े बैंक को संकट से निकालने का श्रेय जाता है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ का कहना है कि पंडित के हटने के पीछे की प्रमुख वजह उनका तथा उनके सबसे नजदीकी सहयोगी अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी जॉन हैवंस का बोर्ड के साथ पिछले कई माह से जारी विवाद है। हैवंस इसी साल बोर्ड की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने भी मंगलवार को इस्तीफा दिया।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:26 PM
भारत से पाक को तेल निर्यात का मुद्दा मूल्य को लेकर अटका
पाकिस्तान कर रहा है बड़ी रियायत की मांग

नई दिल्ली। पाकिस्तान को पेट्रोल और डीजल निर्यात करने का मामला मूल्य को लेकर अटक गया लगता है। पाकिस्तान मूल्य में बड़ी रियायत की मांग कर रहा है जबकि भारत ने कोई बड़ी रियायत देने से इन्कार किया है। पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी के साथ बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री असीम हुसैन चाहते थे, इससे पहले कि उनका देश पेट्रोल, डीजल या जेट र्इंधन (एटीएफ) के आयात का फैसला ले उन्हें मूल्य निर्धारण के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। सरकारी तेल कंपनियां जिनकी भारत-पाक सीमा के नजदीक रिफाइनरी और तेल डिपो हैं वे पाकिस्तान को र्इंधन का निर्यात तो कर सकते हैं लेकिन यह निर्यात वह घरेलू उपभोक्ताओं से ली जाने वाली कीमत से कम पर नहीं कर सकते हैं। पेट्रोटेक 2012 के अवसर पर रेड्डी के साथ हुई हुसैन की 45 मिनट लंबी बैठक के बाद एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि वह (हुसैन) र्इंधन के दाम को लेकर काफी जोर दे रहे हैं, हमारे बीच मामले में आगे कोई प्रगति नहीं हुई। पंजाब के बठिंडा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की रिफाइनरी है जबकि इंडियन आॅयल कार्पोरेशन (आईओसी) के पास जालंधर में एक तेल डीपो है जहां से पाकिस्तान को पेट्रोलियम उत्पाद भेजे जा सकते हंै। हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने कहा है कि हम फैसला लेने से पहले मूल्य निर्धारण पर विचार करना चाहते हैं। हम दाम पर गौर कर रहे हैं। पाकिस्तान कुवैत से सालाना 40-50 लाख टन डीजल का आयात करता है। वह भारत के मुकाबले कुवैत को तरजीह देता है क्योंकि वहां से उसे दाम में काफी रियायत मिलती है और भुगतान की लंबा समय भी मिलता है। भारतीय अधिकारी हालांकि, इस बात पर जोर डाल रहे हैं कि सरकारी कंपनियां वाणिज्यिक इकाइयां है और ये पाकिस्तान को बिना मार्जिन या घरेलू उपभोक्ताओं से कम कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद नहीं बेच सकतीं। साथ ही पाकिस्तान ने यह भी नहीं बताया है कि वह भारत से कितनी मात्रा में आयात करेगा। हुसैन ने कहा कि कीमत का फैसला होने पर पाकिस्तान सभी पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम कीमत पर विचार कर रहे हैं। भारत दौरे पर आए हुसैन ने कल कहा था कि भारत से र्इंधन आयात की संभावना तभी बन सकती है जबकि कीमत सही हो। इसके अलावा र्इंधन का परिवहन सड़क मार्ग से होगा या रेल के जरिए अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है। भारतीय कंपनियों के लिए पाकिस्तान को तेल निर्यात तभी फायदे का धंधा है जबकि सड़क या रेल के जरिए पेट्रोलियम पदार्थों का निर्यात हो क्योंकि इससे लागत कम होगी। भारतीय रिफाइनरी कंपनियों के अधिकारी जल्दी ही मूल्य के संबंध में बातचीत करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:27 PM
गर्व महसूस कर रहे हैं सचिन

नई दिल्ली। सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें आर्डर आफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता से नवाजे जाने की घोषणा से काफी खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच सम्बंध और मजबूत होंगे। तेंदुलकर ने कहा कि इस तरह की मान्यता मिलने से मैं गौरवांवित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि इस सम्मान से दोनों देशों के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे, दोनों देशों को क्रिकेट से काफी प्यार है। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने यहां एक क्रिकेट क्लीनिक के दौरे के दौरान यह घोषणा की। गिलार्ड ने कहा कि तेंदुलकर को यह सम्मान कला मंत्री सिमोन क्रीन भारत की अपनी यात्रा के दौरान देंगी। आस्ट्रेलिया में भी पसंद किया जाता है सचिन को: आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने दावा किया कि सचिन तेंदुलकर को उनके देश में भी भारत की तरह काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने साथ ही इस महान भारतीय बल्लेबाज को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया। गिलार्ड ने यहां ‘इंडियन इंडस्ट्री चैंबर्स’ से कहा कि आस्ट्रेलियाई तेंदुलकर को उनकी उपलब्धियों के लिए पसंद करते हैं और इस साल की शुरुआत में उन्हें अंतिम बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:27 PM
सेबेस्टियन का अध्यक्ष बनना तय

लंदन। लंदन ओलिंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन का ब्रिटिश ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि इस पद के लिए उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। बीओए ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश हॉकी के प्रमुख रिचर्ड लेमन बीओए अध्यक्ष पद की होड़ से हट गए हैं और को का सात नवंबर को होने वाली राष्टñीय ओलिंपिक समिति की अगली बैठक में अध्यक्ष बनना तय है। को कोलिन मोनिहेन का स्थान लेंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:28 PM
इंडियन ग्रां प्री के लिए मैकलारेन से जुड़ा बूस्ट

नई दिल्ली। फूड हेल्थ ड्रिंक बूस्ट ने आगामी इंडियन ग्रां प्री के लिए फार्मूला वन टीम मैकलारेन से जुड़ने की घोषणा की। इस भागीदारी के तहत रेस के दौरान बूस्ट का ब्रांड लोगो लुईस हैमिल्टन और जेनसन बटन की रेस कारों पर लगा रहेगा। ग्लैसगोस्मिथलाइन के विपणन प्रमुख जयंत सिंह ने कहा कि बूस्ट इंडियन ग्रां प्री के लिए वोडाफोन मैकलारेन मर्सीडीज से जुड़कर उत्साहित है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:28 PM
एनआरएआई को हथियारों की आयात प्रक्रिया में रियायत

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने नामचीन निशानेबाजों और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के लिए बंदूकों और कारतूसों की आयात प्रक्रिया में रियायत को मंजूरी दे दी। अब एनआरएआई भारतीय खेल प्राधिकरण और विदेश व्यापार महानिदेशालय से सर्टिफिकेट लिए बिना हथियारों और कारतूसों का आयात कर सकेगा। अधिसूचना में कहा गया, अब साइ से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं होगी बल्कि एनआरएआई का अपना सर्टिफिकेट काफी होगा। नए नियम के तहत एनआरएआई की सिफारिश पर मशहूर निशानेबाज और एनआरएआई खुद साइ के सर्टिफिकेशन के बिना हथियारों और कारतूसों का आयात कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:28 PM
हसन बने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष

ढाका। नजमुल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नजमुल मौजूदा अध्यक्ष मुस्तफा कमाल की जगह लेंगे। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राष्टñीय खेल परिषद ने सांसद नजमुल को बीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। खेल मंत्रालय के सचिव महबूब अहमद ने बताया कि नए अध्यक्ष का कार्यकाल बुधवार से ही प्रभावी होगा। बांग्लादेश के राष्टñपति जिल्लुर रहमान के इकलौते पुत्र नजमुल बांग्लादेश के प्रमुख क्रिकेट क्लब अबाहहानी के अध्यक्ष हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:29 PM
अंपायर फिक्सिंग आरोपों के लिए समिति गठित

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंपायर नदीम गौरी और अनीसुर रहमान के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की है। पीसीबी ने हालांकि अभी तक समिति के गठन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के कानूनी विशेषज्ञ पैनल में शामिल हैं। बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि पीसीबी कार्यकारी समन्यवय समिति की बैठक हुई जिसमें नदीम गौरी पर चर्चा की गई। सदस्यों को बताया गया कि समिति ने स्टिंग आॅपरेशन करने वाले भारतीय चैनल से असंपादित टेप उपलब्ध कराने का आग्रह कर दिया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:29 PM
इंग्लैंड के दूसरे अभ्यास मैच का स्थान बदला

मुंबई। इंग्लैंड के आगामी भारत दौरे के दौरान दूसरा अभ्यास मैच मुंबई क्रिकेट संघ बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स (बीकेसी) के बजाय नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम आज सुबह बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से मिले और वह इंग्लैंड के दूसरे अभ्यास मैच को बीकेसी के बजाय डी वाई पाटिल स्टेडियम में करवाने पर सहमत हो गए हैं। जिस मैच का स्थान बदला गया है वह तीन से पांच नवंबर के बीच खेला जाना है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:30 PM
पिचों से तालमेल नहीं बिठा पा रही हैं आईपीएल टीमें

केपटाउन। चेन्नई सुपरकिंग्स के आलराउंडर फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें दक्षिण अफ्रीका की उछाल वाली पिचों से तेजी से तालमेल नहीं बिठा पाई हैं और चैम्पियन्स लीग टी-20 में उनके खराब प्रदर्शन की यह मुख्य वजह है। आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच जीतने में सफल रहा था। चेन्नई की टीम हाईवेल्ड लायन्स से छह विकेट से हार गई थी जो उसकी लगातार दूसरी हार है। इसके बाद डुप्लेसिस ने कहा कि आपको तेजी से परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होता है। आईपीएल की अधिकतर टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उनके लिए यहां की परिस्थितियां एकदम से भिन्न हैं। उन्होंने कहा कि जिन टीमों को इन परिस्थितियों में खेलने की आदत है वे अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जैसे कि आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:30 PM
इंडियन ग्रां प्री का रेस कार्यक्रम जारी

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 26 से 28 अक्टूबर तक होने वाली इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस के दूसरे संस्करण के लिए प्रमोटर जे पी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने बुधवार को रेस कार्यक्रम जारी कर दिया। जेपीएसआई ने बताया कि 26 अक्टूबर को एफ वन का पहला अभ्यास सत्र सुबह दस बजे होगा। इसके बाद दूसरा अभ्यास सत्र दोपहर बाद दो से साढेþ तीन बजे के बीच होगा। जे के रेसिंग एशिया सीरीज और एमआरएफ चैलेंज का आयोजन भी एफ वन के साथ किया जा रहा है। ये दोनों रेस इंडियन ग्रां प्री के लिए सपोर्ट रेस होंगी। पोल पोजीशन के लिए क्वालीफाइंग रेस 27 अक्टूबर को दोपहर दो बजे होगी। इससे पहले एक घंटे का तीसरा अभ्यास सत्र 11 बजे आयोजित किया जाएगा। रविवार को एफ वन की मुख्य रेस अपराह्न तीन बजे होगी। शुक्रवार को जे के रेसिंग एशिया सीरीज की प्रेक्टिस रेस सुबह पौने नौ बजे से सवा नौ बजे तक होगी। इस रेस का क्वालीफाइंग शनिवार को सवा नौ बजे से साढेþ दस बजे तक होगा। रविवार को जे के रेसिंग की दूसरी रेस 12 से साढेþ 12 बजे तक होगी। एमआरएफ चैलेंज का क्वालीफाइंग शुक्रवार को चार से साढेþ चार बजे तक, दस लैप की पहली रेस शनिवार को 12.25 बजे से 12.55 तक और रविवार को दूसरी रेस 11.00 से 11.30 बजे तक होगी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:30 PM
आईओए बैठक में कलमाड़ी के निलंबन पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय ओलिंपिक संघ की गुरुवार को होने वाली विशेष आम बैठक में अगले महीने होने वाले इस शीर्ष खेल संस्था की चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी की घोषणा होने की उम्मीद है। इस अहम बैठक में प्रमुख सुरेश कलमाड़ी, ललित भनोट और वी के वर्मा को तुरंत निलंबित करने के अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के निर्देश पर भी चर्चा की जा सकती है। आईओए 16 साल बाद शीर्ष पद में बदलाव करने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी बैठक के बाद घोषित की जाएगी जिसमें नामांकन की तारीख, उम्मीदवारों की छंटनी और उनके नाम वापस लेने की तारीख तथा निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी शामिल है। विशेष बैठक में यह भी फैसला लिया जाएगा कि कौन से नए महासंघों को आईओए द्वारा मान्यता दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:31 PM
हम्माम पर जांच में खलल डालने का आरोप

निकोसिया। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष झांग जिलोंग ने कहा है कि अंतर्राष्टñीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे मोहम्मद बिन हम्माम उनके खिलाफ आरोपों की जांच में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं। झांग का बयान ऐसे समय आया है जब ठीक एक दिन पहले ही हम्माम ने खुद पर लगे रिश्वत के आरोपों के सम्बंध में अंतर्राष्टñीय खेल पंचाट (कैस) में एक नई अपील की है। झांग ने कहा कि हम्माम रिश्वत, वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने की उम्मीद में तकनीकी और कानूनी बाधाएं डालने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि फीफा के मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लेटर के खिलाफ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे हम्माम पर चुनाव में वोट खरीदने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:31 PM
पटरी से शक्तिशाली बम बरामद

बारपेटा (असम)। निचले असम के बारपेटा जिले में बारपेटा रोड रेलवे स्टेशन पर पटरी से शक्तिशाली बम बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि 800 ग्राम वजनी विस्फोटक बिजली के तारों के साथ बंधा हुआ था और प्लेटफार्म दो पर पटरी संख्या एक के पास पत्थरों के नीचे छिपाकर रखा था। लोगों ने सुबह करीब 9:30 बजे एक ट्रेन के रवाना होने के बाद बम देखा और रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय करने के लिए ले जाया गया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि बम के पास उग्रवादी संगठन ‘बंगाली संग्राम मुक्ति वाहिनी’ का एक लेटरहैड मिला जिसका नाम बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते। क्षेत्र में कुछ घंटों के लिए ट्रेन यातायात अवरुद्ध रहा और बम हटाए जाने के बाद आवाजाही शुरू हुई। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:31 PM
1981 के विमान अपहरण का मामला
पांचों आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 1981 में एयर इंडिया का विमान अपहरण करने के मामले में उम्र कैद की सजा पूरी करने के बाद पाकिस्तान से भारत भेजे गए पांच कथित सिख आतंकवादियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। उन्हें एयर इंडिया के विमान का अपहरण कर पाकिस्तान ले जाने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा पूरी करने के बाद पाकिस्तान ने 2000 में भारत वापस भेज दिया गया था। अदालत ने उन्हें तीन दिसंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समीर बाजपेई ने कहा कि पांच आरोपियों तेजिंदर पाल सिंह, सतनाम सिंह, गजेंदर सिंह, करण सिंह किनी और जसबीर सिंह जीमा फरार हैं। चूंकि इनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर तामील नहीं हुई है, इसलिए उन्हें भगोड़ा घोषित करने का आदेश जारी किया जा रहा है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर तामील नहीं हुई है। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद मैं संतुष्ट हूं कि आरोपी व्यक्ति फरार हैं। आरोपी तेजिंदर पाल सिंह, गजेंदर सिंह, करण सिंह किनी और जसबीर सिंह जिमा को डीसीपी अपराध शाख के जरिए तीन दिसंबर के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत भगोड़ा घोषित करने के लिए आदेश जारी किया जाए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:32 PM
बिग बॉस के प्रचार में राष्ट्रगान का प्रयोग
उच्च न्यायालय का केंद्र को कार्रवाई का निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को एक प्रमुख टीवी चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसने कथित तौर पर अपने लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 6 के ‘व्यावसायिक’ प्रचार के लिए विभिन्न सिनेमाघरों में राष्ट्रगान का बेजा इस्तेमाल किया। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. मुरूगेसन और न्यायमूर्ति राजीव सहाय इंडला की पीठ ने जनहित याचिका पर एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश केंद्र सरकार को दिया। याचिका में टेलीविजन चैनल कलर्स पर राष्ट्रगान का गलत इस्तेमाल करने और देश के नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। पीठ ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान करने सम्बंधी याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आलोक में हम केंद्र सरकार को इस जनहित याचिका को प्रतिनिधि मानने का निर्देश देते हैं और कानून के मुताबिक शिकायतों का निपटारा किया जाए। प्रतिवादियों के खिलाफ सम्बंधित मंत्रालय एक हफ्ते के भीतर जरूरी कार्रवाई करेगा। वकील जितेंद्र गुप्ता ने इस याचिका में कलर्स टीवी चैनल पर ‘बिग बॉस 6’ के प्रचार के लिए शहर के विभिन्न मल्टीप्लेक्सों और देश के अन्य हिस्सों में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:33 PM
रांची में खुर्शीद का विकलांगों ने विरोध किया, पुतला फूंका

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में भी आज केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट द्वारा कथित रूप से किये गये हेराफेरी के खिलाफ आज विकलांगों विरोध किया । झारखंड विकलांग संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में विकलांगों ने आज मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा से सलमान खुर्शीद के पुतले के साथ विरोध जुलूस निकाला और मेन रोड पर अल्बर्ट एक्का चौका पहुंच कर उन्होंने पुतला दहन किया । संघ के अध्यक्ष नारायण कुमार महतो ने आरोप लगाया कि सलमान खुर्शीद ने विकलांगों के नाम पर इतनी बड़ी चोरी की जिससे झारखंड में विकलांग क्षुब्ध है। उन्होंने कहा कि जब देश का कानून मंत्री ही गरीबों, विकालांगों और बेसहारों का पैसा खाने लगेगा तो यहां फिर उनका ख्याल कौन रखेगा । उन्होंने खुर्शीद को बर्खास्त कर उनके ट्रस्ट के कामकाज की जांच करवाने की मांग की ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:33 PM
महिलाओं को मिले और अवसर: पॉवेल

नई दिल्ली। महिलाओं को उनके कौशल और क्षमताओं के इस्तेमाल से रोकने वाली बाधाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल ने आज कहा कि उनके लिए और मौके तलाशने के वास्ते मानव तस्करी एवं घरेलू हिंसा रोकने जैसे कदम उठाए जाने चाहिए । पॉवेल ने कहा कि महिलाएं किसी भी देश की रीढ हैं और उनमें आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से देश को आगे ले जाने की क्षमता है । वे संसार के भविष्य के कारोबार का भी प्रिितनिधित्व करती हैं । ‘वैश्विक दूत कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए पॉवेल ने हर किसी से महिला सशक्तिकरण को समर्थन देने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए और ज्यादा मौके पैदा करने, मानव तस्करी रोकने और घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए ।’’ इस मौके पर बैंक आॅफ अमेरिका में वैश्विक अनुसंधान प्रमुख कैंडेस ब्राउनिंग ने कहा कि महिलाएं आर्थिक विकास और लोगों, परिवारों एवं समुदायों की जिंदगी में सुधार की शक्तिशाली वाहक हो सकती हैं ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:34 PM
लड़की को जिंदा जला दिया गया

कोलकाता। एक लड़की को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में आज बुरी तरह जली स्थिति में भर्ती कराया गया जबकि लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उसका सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे जला दिया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि 65 प्रतिशत जल चुकी एक रिक्शा चालक की 14 साल की बेटी को अर्धचेतन स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार दक्षिण 24 परगणा में भाटड़ की निवासी लड़की ने घर में खुद को आग लगा ली। लड़की के पिता ने दर्ज कराई गई अपनी प्राथमिकी में कहा है कि बप्पा मंडल, सुघांशु सरकार और छोटू नस्कर ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसे जला दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:36 PM
आस्ट्रेलिया में भी भारत की तरह ही पसंद किया जाता है तेंदुलकर को : गिलार्ड

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18777&stc=1&d=1350495365

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने दावा किया कि सचिन तेंदुलकर को उनके देश में भी भारत की तरह काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने साथ ही इस महान भारतीय बल्लेबाज को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया। गिलार्ड ने आज यहां ‘इंडियन इंडस्ट्री चैंबर्स’ से कहा कि आस्ट्रेलियाई तेंदुलकर को उनकी उपलब्धियों के लिए पसंद करते हैं और इस साल की शुरूआत में उन्हें अंतिम बार आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे। गिलार्ड ने कहा, ‘इस साल की शुरूआत में मुणे आस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेट टीमों की अपने सिडनी स्थित आवास पर मेजबानी का मौका मिला। वह खेल और इसने दोनों देशों के बीच जो संबंध बनाए हैं उसके जश्न का मौका था।’ उन्होंने कहा, ‘कई आस्ट्रेलियाई अंतिम बार सचिन तेंदुलकर को टेस्ट में खेलते हुए देखने के लिए एकत्रित हुए। तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया में भी लगभग उतना ही पसंद किया जाता है जितना कि यहां स्वदेश में।’ गिलार्ड ने कहा, ‘हमें खुशी हैं कि उन्होंने आस्ट्रेलियाई लोगों का सम्मान, आॅर्डर आॅफ आस्ट्रेलिया का सदस्य बनना स्वीकार किया।’ गिलार्ड ने कल यहां एक क्रिकेट क्लीनिक के दौरे के दौरान घोषणा की थी कि तेंदुलकर को आर्डर आॅफ आस्ट्रेलिया की सदस्यता से नवाजा जाएगा। यह सम्मान कभी कभार ही गैर आस्ट्रेलियाई लोगों को दिया जाता है। तेंदुलकर को एएम से नवाजा जाएगा, जो आर्डर आफ आस्ट्रेलिया के छह ग्रेड में से एक है। राज्यसभा के भी सदस्य तेंदुलकर यह सम्मान पाने वाले केवल दूसरे भारतीय और देश के पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले पूर्व एटार्नी जनरल सोली सोराबजी को भी यह सम्मान दिया जा चुका है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:37 PM
‘जन लोकपाल के लिए लड़ाई’ जनवरी में पटना से शुरू होगी : अन्ना हजारे

मुम्बई। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि जन लोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जनवरी में पटना से लड़ाई शुरू होगी । हजारे ने यह भी कहा कि हाल में मोतियाबिंद का आॅपरेशन होने के कारण उनके देशव्यापी दौरे में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘अब हमने फैसला किया है कि देशव्यापी दौरा जनवरी में उस स्थान से शुरू होगा, जहां से जयप्रकाश नारायण ने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी।’ गांधीवादी कार्यकर्ता ने बयान में कहा, ‘जनलोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जनवरी में पटना के गांधी मैदान से लड़ाई शुरू होगी ।’ उन्होंने कहा कि हजारों युवाओं ने आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है और प्रौद्योगिकी नेटवर्क की मदद से यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाएगी । हजारे ने कहा कि राष्ट्रव्यापी संगठन बनाने के काम में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए रालेगण सिद्धि में 14 अक्तूबर को 10 तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक हुई । उन्होंने कहा, ‘इस देश में परिवर्तन का समय आ गया है।’ सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि पिछले 65 साल में राजनीतिक शक्ति से परिवर्तन संभव नहीं हुआ है। परिवर्तन जनशक्ति के बिना नहीं हो सकता । हजारे ने कहा कि सरकार किसी और से नहीं बल्कि, चुनावों में हार के डर से भयभीत है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की लड़ाई लंबी होगी । इस बीच, हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह कल रालेगण सिद्धि में हजारे से मिलेंगे ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:59 PM
स्काटलैंड यार्ड ने अधिकारियों के टैटू गुदवाने पर लगायी रोक

लंदन। अपनी सार्वजनिक छवि में बड़े पैमाने पर सुधार के प्रयास के तहत स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने टैटू गुदवाने पर रोक लगा दी है । कुछ अपराध पीड़ितों की टैटू गुदवाने वाले पुलिसकर्मियों के ‘ठग’ जैसा नजर आने की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है । स्काटलैंड यार्ड के कमिश्नर बर्नार्ड होगान होवी ने कहा कि शरीर पर गोदना गुदवाने से पुलिस बल की सार्वजनिक छवि को आघात पहुंचता है । उन्होंने इस संबंध में एक ‘टैटू माफी’ का भी आदेश जारी किया है जिसके तहत जिस भी पुलिस अधिकारी के हाथ, गर्दन या चेहरे पर गोदना गुदा है उन्हें कुछ ही सप्ताह के भीतर इसकी घोषणा करनी पड़ेगी अन्यथा उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है । उन्होंने कहा, ‘इस घोषणा की तारीख से ही चेहरे, गर्दन या हाथों पर गोदना गुदवाने की अनुमति नहीं होगी। बाकी शरीर के किसी अन्य भाग पर यदि गोदना है तो उसे ढक कर रखना होगा।’

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 10:59 PM
नेत्रहीन युवती से बलात्कार के आरोपी गए जेल

नरसिंहपुर (मप्र)। जिले के करेली थानांतर्गत ग्राम विजनपुर में एक नेत्रहीन युवती से बलात्कार करने के दो आरोपियों मंजा चौधरी एवं उमेश चौधरी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर गाडरवारा के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिन्होंने उन्हें जेल भेज दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक जी जी पाण्डे ने आज यहां बताया कि गत 12 अक्तूबर को अठारह वर्षीय एक नेत्रहीन युवती ने शिकायत की थी कि लगभग एक साल से डरा-धमकाकर उसका दैहिक शोषण किया जा रहा है, जिससे वह गर्भवती हो गयी तथा शिकायत से दो दिन पहले ही उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया है। किशोरी के परिजनों ने पुलिस में दर्ज बयान में कहा कि प्रसव पीड़ा होने पर बच्ची से पूछताछ में उसने इस बारे में जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार एवं अन्य संबंधित आपराधिक धाराओं में प्रकरण दायर कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पुलिस ने कल ही गाडरावारा के प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में पेश किया , जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:00 PM
एमएमएस बनाकर और शादी का झांसा देकर चार साल तक बलात्कार करने का आरोप, मामला दर्ज

कानपुर। एयरफोर्स प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी पर एक युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर और उसे धमकी देकर उससे पिछले चार साल से बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है और इस मामले में उस कर्मचारी के खिलाफ नौबस्ता पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कर लिया गया है । पुलिस को हालांकि यह कहानी संदिग्ध लग रही है क्योंकि युवक ने लड़की से शादी का वायदा किया था और शादी न करने पर लड़की की तरफ से यह एफआईआर लिखाई गयी है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौबस्ता के यशोदानगर में रहने वाली युवती कमला (काल्पनिक नाम) शहर के एक बैंक में काम करती है। युवती ने पुलिस को बताया कि चकेरी निवासी प्रांजुल अवस्थी एयरफोर्स प्लांट में काम करता है । युवती ने आरोप लगाया कि प्रांजुंल ने उसे चार साल पहले प्यार में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ बलात्कार करता रहा और इसका उसने अश्लील एसएमएस भी बना डाला । युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रांजुल से शादी करने की बात की तो वह साफ मुकर गया और उसने एमएमएस को इंटरनेट पर डालने की बात कही तथा मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी । तब युवती कमला ने कल शाम नजीराबाद पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई । इस पर सर्किल आफिसर ने नौबस्ता पुलिस स्टेशन में प्रांजुल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये और मामला दर्ज कर लिया गया । वैसे पुलिस सूत्रों को यह मामला संदिग्ध लग रहा है कि उनका कहना है कि युवक और युवती में प्रेम था लेकिन जब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसके खिलाफ युवती द्वारा बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है ,लेकिन वह मामले की जांच कर रही है ।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:00 PM
बालिका से दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक रामदास गिरफ्तार

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खण्डेला कस्बे में झाड फूंक के बहाने एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तांत्रिक बाबा रामदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके साथी रामेश्वर बावरिया की तलाश की जा रही है। खण्डेला थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिया ने आज बताया कि झाड फूंक के बहाने गत रविवार की रात करीब एक साल से बीमार चल रही उदयपुर वाटी निवासी एक बालिका के साथ दो तांत्रिकों ने दुष्कर्म किया। तांत्रिक ने बालिका के पिता से कहा कि उस पर भूत प्रेत का साया है और अमावस्या की मध्य रात को झाडा लगाना होगा। उन्होंने बताया कि गत रविवार की रात रामेश्वर बावरिया पिता पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठा कर बाबा रामदास के आश्रम पर ले गया जहां बालिका के पिता को खाना बनाने के काम में लगा दिया और झाड फूंक के नाम पर रामदास ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि रामदास ने बालिका को धमकी दी कि किसी को बताया तो उसके घर में भूत प्रेत छोड देगा। बालिका ने दूसरे दिन आप बीती बतायी और थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आश्रम में दबिश देकर रामदास को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से फरार रामेश्वर बाबरिया की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका का मेडिकल मुआयना कराया और जांच शुर कर दी है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:01 PM
केन्द्र तथा उ.प्र. सरकार को दो माह में सवर्ण आयोग बनाने का निर्देश

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने केंद्र एवं राज्य सरकार को दो माह के भीतर सवर्ण आयोग बनाने के बावत निर्णय लेने का आज आदेश दिया। न्यायालय ने कहा है कि आयोग का गठन करना या न करना सरकार का कार्य क्षेत्र है परन्तु बदलते परिवेश में उच्च जाति के लोग भी पीडित महसूस करते हैं। पीठ ने कहा कि याची का सर्वण आयोग बनाने सम्बंधी प्रत्यावेदन तय किया जाये। न्यायालय ने यह आदेश स्वराज पार्टी आफ इंडिया द्वारा दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति अमिताभ लाला एवं न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ ने केन्द्र तथा राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि 26 सितम्बर 2012 को याची द्वारा भेजे गये प्रत्यावेदन का दो माह में निस्तारण किया जाये। याची के वकील शेष नारायण पाण्डेय के अनुसार प्रत्यावेदन में कहा गया है कि देश में अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, पिछडा वर्ग आयोग एवं मानवाधिकार आयोग जैसे कई आयोग विशेष वर्ग के पीडित लोगों की सुनवाई के लिए गठित किए गये हैं। वर्तमान परिदृश्य में सवर्ण भी बडे पैमाने पर पीडित महसूस करते हैं किन्तु उनकी आवाज उठाने के लिए कोई आयोग नही है।उन्होंने कहा कि बिहार में राज्य सवर्ण आयोग बनाया गया है इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एक सवर्ण आयोग होना चाहिए जो सवर्णो की समस्याओं को उठा सके। गौरतलब है कि अदालत में ।3 मई 20।0 तथा 08जून 20।0 को भी सरकारों को सवर्ण आयोग के गठन के सम्बंध में विचार करने का निर्देश दिया गया था परन्तु अभी तक ऐसे आयोग का गठन नही किया गया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:01 PM
पॉल कॉक्स होंगे अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव की ज्यूरी के प्रमुख

तिरुवनंतपुरम। प्रसिद्ध आस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता पॉल कॉक्स 17वें अंतर्राष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव की ज्यूरी के प्रमुख होंगे। यह फिल्म महोत्सव सात से 14 दिसंबर तक आयोजित होगा। महोत्सव के आयोजक केरल राज्य चलचित्र अकादमी के सूत्रों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ज्यूरी सदस्यों के नाम तय नहीं हुए हैं। साथ ही सुवर्ण चकोरम पुरस्कार के लिए 14 फिल्मों में होड़ लगी है। कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके कॉक्स को ‘मैन आॅफ फ्लॉवर्स’, ‘द नन एंड द बैंडिट’, ‘ए वुमैन टेल’ और ‘सेल्वेशन’ के लिए जाना जाता है। प्रतियोगिता में ‘आॅल्वेज ब्रांडो’(ट्यूनीशिया), ‘टर्मिनल ट्रस्ट’(जापान), ‘टुडे’(सेनेगल), प्रेजेंट टेंस (तुर्की) जैसी फिल्में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:02 PM
माइक टायसन लिखेंगे किताब

लॉस एंजिलिस। पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टायसन ने ब्ल्यू राइडर प्रेस प्रकाशक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत वह अपने संस्मरणों पर आधारित एक किताब लिखेंगे। खिलाड़ी से अभिनेता बने टाइसन अपनी बदहाली की जिंदगी से लेकर शोहरत और दौलत तक के सफर को किताब में बयान करेंगे। इस किताब में वह रिंग में अपने कैरियर, अभिनेत्री रॉबिन गिवन्स से अपनी धमाकेदार शादी, दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा तथा अन्य बातों का खुलासा करेंगे। दुनिया में सर्वाधिक बेहतरीन बॉक्सर के रूप में प्रसिद्ध टायसन के नाम लगातार तीन बार हैवीवेट चैम्पियनशिप का खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:02 PM
मलाला की हालत में लगातार सुधार

लंदन। महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली 14 वर्षीय पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई का ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। बर्मिंघम में क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल के डॉक्टर डेविड रोजर ने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों का दल मलाला की अदम्य जिजीविषा और हिम्मत से प्रभावित है। मलाला की हालत स्थिर है और उस पर इलाज का असर होने से संकेत मिलता है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। इस बीच, मलाला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ-साथ अस्पताल को उसकी आर्थिक मदद करने और उसके प्रति समर्थन के लिए भी लगातार संदेश मिल रहे हैं। ट्रस्ट की वेबसाइट पर एक संदेश पट्टिका तैयार की गई है जहां मलाला के शुभचिंतक उसके बारे में अपने संदेश लिख रहे हैं। महिलाओं की शिक्षा के लिए उसके अभियान की वजह से उसे तालिबान के एक आतंकवादी ने गोली मार दी थी। उसे सोमवार को इलाज के लिए हवाई एम्बुलेन्स से ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल लाया गया।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:03 PM
मलाला हमला : संसद में संकल्प पेश करने की सरकार की कोशिश नाकाम

इस्लामाबाद। महिला शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई पर पिछले दिनों तालिबान द्वारा किए गए हमले के मद्देनजर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संसद का समर्थन हासिल करने की पाकिस्तान सरकार की कोशिश पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के कड़े विरोध के कारण नाकाम हो गई। पीपीपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने पीएमएल-एन के कड़े विरोध के बाद संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में एक संकल्प पेश करने की योजना वापस ले ली। संकल्प का मूल पाठ हालांकि सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इसमें 14 वर्षीय मलाला पर पाकिस्तान तालिबान के हमले की प्रतिक्रिया स्वरूप उग्रवादियों के खिलाफ ‘व्यावहारिक कदम’ उठाने का आह्वान किया गया था। यह स्पष्ट हो जाने के बाद संकल्प वापस ले लिया गया कि सत्तारूढ़ गठबंधन इस पर बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा। इसके बाद संसद का वर्तमान सत्र स्थगित कर दिया गया। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता चौधरी निसार अली खान ने कहा कि संकल्प वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में सैन्य अभियान के लिए पूर्व सूचना था, जबकि मलाला पर हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी समझा जाने वाला मौलाना फजलुल्ला अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में छिपा है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:06 PM
ओबामा ने स्वीकारी लीबिया में विफलता की जिम्मेदारी
दूसरी प्रेसिडेन्शियल डिबेट में की हिलेरी की प्रशंसा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18779&stc=1&d=1350497176

हेम्पस्टेड (न्यूयॉर्क)। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरी प्रेसीडेन्शियल डिबेट में अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन मिट रोमनी के साथ बहस के दौरान लीबिया में सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने रोमनी की इस टिप्पणी की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ओबामा की टीम ने बेनगाजी हमले पर राजनीतिक खेल खेला। होफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी में टाउन हाल शैली की 90 मिनट की बहस में ओबामा ने कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं और मैं हमेशा जिम्मेदार हूं, इसलिए किसी दूसरे को इस बात का पता लगाने की इतनी अधिक चिंता नहीं है कि वहां क्या हुआ। सब को केवल इतनी चिंता है कि मैंने क्या किया। उनकी यह टिप्पणी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन द्वारा बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी स्वीकार किए जाने के एक दिन बाद आई है। पिछले महीने हुए इस हमले में लीबिया में अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवेंस तथा तीन अन्य अमेरिकी कर्मचारी मारे गए थे। ओबामा ने हिलेरी के कामकाज की सराहना की, लेकिन कहा कि विदेशों में तैनात अमेरिकियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अंतत: उनकी बनती है। विदेश मंत्री हिलेरी ने शानदार तरीके से काम किया है, लेकिन वह मेरी बिना पर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना कि मेरी टीम के किसी भी सदस्य ने, फिर चाहे वह विदेश मंत्री हों या हमारे संयुक्त राष्ट्र के राजदूत, ऐसी स्थिति में जब हम अपने लोगों को खो चुके हों, इस प्रकार के आरोप लगाना कि मेरी टीम के किसी सदस्य ने राजनीति खेली या गुमराह किया, यह अपमानजनक है। इसके बाद गुस्साए ओबामा ने रोमनी की आंखों में आंखें डालते हुए आक्रोशित अंदाज में कहा कि मैं एक राष्ट्रपति के नाते यह नहीं करता हूं। एक कमांडर इन चीफ की हैसियत से मैं यह नहीं करता हूं। ओबामा ने रोमनी पर लीबिया हमले से राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास की भी यह कहते हुए निंदा की कि एक राष्ट्रपति और कमांडर इन चीफ इस तरीके से काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हम अपने राजनयिकों के प्रति उत्पन्न खतरे से अभी निपट ही रहे थे कि गवर्नर रोमनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की। आप राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दे में नहीं बदलते। लीबिया हमले को लेकर ओबामा और रोमनी के बीच तीखी बहस हुई। रोमनी ने ओबामा प्रशासन पर बेनगाजी हमले के कई दिन बाद तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन यही नहीं पता लगा पाया कि यह इस्लाम विरोधी वीडियो को लेकर अचानक हुए प्रदर्शन की उपज था या कोई आतंकवादी हमला। ओबामा ने रोमनी के इन आरोपों को काटते हुए कहा कि हमले के एक दिन बाद मैंने रोज गार्डन में खड़े होकर दुनिया में अमेरिकी लोगों को बताया कि हम यह पता लगाने जा रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ। यह एक आतंकवादी हमला था और मैंने भी कहा था कि जिन्होंने भी इस अपराध को अंजाम दिया है, उन्हें हम नेस्तनाबूद करने जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:07 PM
दूसरे दौर की बहस में आक्रामक हुए ओबामा

हेम्पस्टेड (न्यूयॉर्क)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर दूसरे दौर की बहस में आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को देश में रोजगार, ऊर्जा और लीबिया के मामले पर खुली चुनौती दी। पहले दौर की बहस के विपरीत दूसरे दौर की इस बहस में ओबामा काफी ‘फॉर्म’ में नजर आए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से तीखी बहस की। पहले दौर की बहस के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में पिछडे माने जाने वाले ओबामा ने दूसरे दौर की बहस में जोरदार वापसी की। उन्होंने रोमनी द्वारा उन पर लीबिया के मामले में लगाए गए आरोपों के तीखे जवाब दिए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:08 PM
दूसरे दौर की डिबेट में ओबामा की जीत

हेम्पस्टेड (न्यूयॉर्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दूसरी प्रेसीडेंशियल डिबेट में आउटसोर्सिंग तथा लीबिया जैसे मुद्दों पर आक्रामक तरीके से अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के दावों को काटते हुए बड़ी जीत हासिल की है। बहस में रोमनी से मुकाबले के दौरान ओबामा पर अपनी तीन अक्टूबर को डेनवर में हुई पहली बहस में मिली पराजय का बदला लेने का जबर्दस्त दबाव था, लेकिन इस बार ओबामा ने आक्रामक और प्रभावशाली तरीके से रोमनी के छक्के छुड़ा दिए। डिबेट के तुरंत बाद सीएनएन-ओआरसी के राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार, 46 फीसदी मतदाताओं ने ओबामा को विजेता घोषित किया है जबकि 39 फीसदी ने कहा है कि रोमनी का प्रदर्शन शानदार रहा। सीबीएस न्यूज द्वारा तत्काल जारी किए गए सर्वे के अनुसार, दूसरी डिबेट में ओबामा ने रोमनी पर अच्छी बढ़त हासिल की है। करीब 37 फीसदी ने ओबामा के और 30 फीसदी ने रोमनी के सिर पर जीत का सेहरा बांधा है, जबकि 33 फीसदी का कहना था कि दोनों के बीच मुकाबला बराबर रहा। बहस के दौरान 55 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि ओबामा ने सवालों के सीधे जवाब दिए, जबकि 49 फीसदी ने रोमनी के बारे में यही बात कही। अर्थव्यवस्था को मजबूती से संभालने के सवाल पर 34 फीसदी ने कहा कि राष्ट्रपति यह काम बखूबी कर सकते हैं, जबकि 65 फीसदी ने कहा कि रोमनी इस मामले में बेहतर साबित होंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:10 PM
गैलप के मुताबिक, 50 प्रतिशत संभावित मतदाताओं की पहली पसंद रोमनी

न्यूयॉर्क। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में संभावित मतदाताओं में से करीब आधे की पहली पसंद रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी मिट रोमनी हैं, जबकि आधे से भी कम संभावित मतदाता चाहते हैं कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को दूसरा कार्यकाल मिले। गैलप ने अपनी रायशुमारी के नतीजे जारी किए जिसमें कहा गया है कि तीन अक्टूबर को हुए प्रेसीडेन्शियल डिबेट के बाद सात दिन तक कराए गए सर्वेक्षण में औसत के आधार पर रोमनी संभावित मतदाताओं के बीच लगातार ओबामा पर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि उनकी चार फीसदी की बढ़त सांख्यिकीय दृष्टि से अहम नहीं है। सर्वेक्षण के अनुसार, प्रेसीडेन्शियल बहस से पहले संभावित मतदाताओं में ओबामा से आगे ही थे, लेकिन यह बढ़त एक अंक से भी कम थी। नवीनतम सर्वेक्षण नौ से 15 अक्टूबर के बीच के हैं जिसमें 2,723 संभावित मतदाताओं से बातचीत की गई। ये संभावित मतदाता पंजीकृत 3,100 मतदाताओं में से हैं। गैलप ने कहा कि तीन सप्ताह तक चलाए गए अभियान के दौरान ऐसा लगता है कि ओबामा अपना असर खो रहे हैं और अब रोमनी को संभावित मतदाताओं के बीच चार प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल हो गई है। वर्ष 2008 में हुए चुनाव में ओबामा ने मैक्केन को सात अंकों से मात दी थी जबकि इस बार के सर्वेक्षण में रोमनी संभावित मतदाताओं के बीच ओबामा से चार अंक आगे हैं। सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाले रियलक्लियर पॉलिटिक्स ने कहा था कि ओबामा और रोमनी के बीच कांटे की टक्कर है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:11 PM
मेघालय में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित राज्य मेघालय की पश्चिमी पहाड़ियों में मंगलवार शाम को भूकंप के मामूली झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। राजधानी स्थित भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ये झटके मंगलवार शाम को महसूस किए गए। इनकी गहराई भूतल के नीचे पांच किलोमीटर तक थी और इसका केंद्र 25.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 91 डिग्री पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित था।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:12 PM
चपरासी व माली भी रखते हैं क्या दोहरी नागरिकता

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने आजकल एक अजीबोगरीब पहल शुरू की है, जिसके तहत माली और चपरासियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों की नागरिकता की जांच की जाएगी और यह जानने की कोशिश की जाएगी कि इनमें से किसी ने दोहरी नागरिकता लेने की कोशिश तो नहीं की। पाकिस्तान के एक दैनिक ने पंजाब सरकार की इस पहल को बेतुका बताया है। अखबार में छपे एक लेख में कहा गया है कि क्या ऐसा हो सकता है कि पौधों को पानी देता कोई माली या चाय देता कोई चपरासी दोहरी नागरिकता के बारे में सोचे या उसके पास दोहरी नागरिकता हो। सांसदों और विधायकों के दोहरी नागरिकता रखने पर रोक लगाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों, यहां तक कि माली और चपरासी जैसे सबसे नीचे के दर्जे पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी अपने साथ लपेटने की कोशिश में इस तरह की बेतुकी शुरुआत की है। पंजाब सरकार की इस अजीबोगरीब पहल की सबसे निराशाजनक बात यह है कि इसमें सरकार के आला अफसरों के साथ निचले दर्जे के कर्मचारियों जैसे माली और चपरासी तक को भी शामिल कर लिया है। पाकिस्तानी नागरिकों को कुछ अन्य देशों की नागरिकता रखने का भी अधिकार प्राप्त है। प्रांतीय सरकार इस बात से वाकिफ है, इसके बावजूद यह बेढंगी पहल की गई है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:13 PM
यश चोपड़ा के स्वास्थ्य में सुधार

मुंबई। डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। चोपड़ा को गत 13 अक्टूबर को लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इसके पहले जांच में उनमें डेंगू की पुष्टि हुई थी। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन वह अभी अस्पताल में ही हैं। चोपड़ा ने पिछले महीने निर्देशक के तौर पर अवकाश लेने की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:13 PM
कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में हुआ खेमका का तबादला

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कहा है कि प्रदेश के पूर्व चकबंदी महानिदेशक डॉ. अशोक खेमका का स्थानांतरण पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में किया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दिशा-निर्देशों के तहत खेमका ने वर्ष 2009 में सुनवाई के दौरान विशेष कलेक्टर के पद से कार्यभार मुक्त करने का अनुरोध किया था जो परम्परागत रूप से निदेशक चकबन्दी के अधीन होता है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर-2012 को उच्च न्यायलय ने आदेश दिए थे कि जहां तक सम्भव हो या तो चार्ज ऐसे अधिकारी को दिया जाए जो विशेष कलेक्टर की शक्तियां निर्वहन करने में सक्षम हो या किसी अन्य को इस पद पर नियुक्त किया जाए, किसी अधिस्थापन या अस्थाई क्षमता में नहीं। इसी के अनुरूप सरकार ने शीघ्र निर्णय लिया, चूंकि परम्परागत रूप से विशेष कलेक्टर का कार्यभार निदेशक चकबन्दी के पास होता है। राज्य सरकार ने विभाग का कार्य किसी प्रकार से प्रभावित ना हो खेमका का स्थानांतरण किया है। खेमका के स्थानांतरण का और कोई अन्य कारण नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:13 PM
अरुणाचल में आईपीएस अधिकारी लापता

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में इटानगर से तवांग जा रहे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वेस्ट कामेंग जिले के तिप्पी से लापता हो गए। राज्य पुलिस में विशेष जांच प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक एम. एस. चौहान मंगलवार को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ तवांग जा रहे थे। रास्ते में वह दोपहर करीब दो बजकर तीस मिनट पर तिप्पी से लापता हो गए। चौहान के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के निरीक्षक मोहन काये और सिपाही विक्रम सिंह थे। चौहान ने काये और सिंह से कहा कि वह उन्हें तिप्पी बाजार में छोड़ दें और पास ही से गुजर रही नदी के पास उनका इंतजार करें, जहां वह सब मिल कर दोपहर का भोजन करेंगे। वेस्ट कामेंग के पुलिस अधीक्षक टी. टी. लामा ने कहा कि चौहान का तब से कोई पता नहीं है। बहरहाल, उन्होंने उनके अपहरण की आशंका खारिज करते हुए कहा कि जिस जगह पर चौहान गाड़ी से उतरे थे, वह व्यस्ततम इलाका है। लामा ने कहा कि हम उनकी खोज कर रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में भालुकपोंग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने चौहान को अरुणाचल प्रदेश में 2008 में हुए करोड़ों रुपए के पीडीएस घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया था।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:15 PM
जेपीसी की बैठक में हंगामा होने के आसार
गुरुवार को होगी बैठक, चिदंबरम को बुलाने की मांग

नई दिल्ली। 2-जी मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति की गुरुवार को होने जा रही बैठक में गवाह के तौर पर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को बुलाने की मांग पर हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा चिदंबरम को समिति के समक्ष बुलाने के मामले में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर देने पर बैठक में यह मामला फिर उठेगा। इस मुद्दे को लेकर पी. सी. चाको की अध्यक्षता वाली जेपीसी में गहरा विभाजन है। समिति में भाजपा के छह सदस्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम को गवाह के तौर पर बुलाने के लिए जोर दे रहे हैं, जबकि वाम दल और बसपा सिर्फ वित्त मंत्री को बुलाने के पक्ष में हैं। चाको ने प्रधानमंत्री को समिति के समक्ष बुलाने की मांग खारिज कर दी है। जेपीसी की पिछली बैठक 11 अक्टूबर को हुई थी। इसमें समिति के भाजपा सदस्यों ने गवाहों की सूची को अंतिम रूप देने और प्रधानमंत्री तथा चिदंबरम को इसमें शामिल करने से चाको के इन्कार के विरोध में बैठक का बहिष्कार किया था। लोकसभा अध्यक्ष ने चाको से कहा है कि इस मुद्दे पर समिति पहले खुद कोई फैसला करे और अभी उनका हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी। 2-जी मामले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को जेपीसी में बतौर गवाह बुलाने की मांग पर जोर दे रही भाजपा का कहना है कि पैनल को इन्हें बुलाने के लिए संसदीय प्रक्रिया के नियमों में परिवर्तन करने का अधिकार है। पूर्व वित्त मंत्री और जेपीसी के भाजपा सदस्य यशवंत सिन्हा ने चाको को पत्र लिखकर कहा है कि समिति विशेष प्रकृति की है और वह स्वयं नए मानक तय कर सकती है। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि 2-जी मामले में प्रधानमंत्री ने कुछ फैसले किए थे, जिनके बारे में केवल वही बता सकते हैं। सिन्हा ने पत्र में कहा कि मेरे विचार से इस बारे में कोई विवाद नहीं हो सकता कि घोटाला असामान्य प्रकृति का है और समिति को अलग प्रक्रिया अपनाने का अधिकार है, जैसा कि पूर्व में अन्य जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से किया। उन्होंने तर्क दिया कि सिंह ने इसी मुद्दे पर संसद की लोकलेखा समिति के सामने उपस्थित होने की पेशकश की थी और उन्हें जेपीसी के समक्ष गवाही देने में कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। बहरहाल, कांग्रेस को 2-जी मामले की जांच कर रही जेपीसी के सामने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बुलाने की भाजपा की मांग के पीछे 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हिस्सेदारी रखने वाले उद्योग घरानों को बचाने का प्रयास नजर आता है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि जेपीसी में छूट का दायरा 1998 से 2009 तक बढ़ा है। इस प्रक्रिया में तीन साझेदार कार्यपालक, नियामक और उद्योग घराने हैं। कार्यपालक और नियामकों से गहन पूछताछ हुई, लेकिन उद्योग जगत से जुड़े लोगों से पूछताछ नहीं हुई। मंत्रियों को तलब करने की मांग उद्योग जगत के लोगों को बचाने का जरिया हो सकती है। समिति की बैठक में पूर्व मंत्रिमंडलीय सचिव के एम चंद्रशेखर गवाह के तौर पर पेश होंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:31 PM
नौकरानी से बलात्कार करने वाले जेल गार्ड समेत 2 गिरफ्तार

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने घरेलू काम करने वाली एक 45 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर जबरन दुष्कर्म करने वाले एक जेल गार्ड और उसके साथी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घरेलू काम करने वाली पीड़िता की शिकायत के आधार पर घाघीडीह जेल के गार्ड आर आर तिवारी और उसके साथी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में परसूडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता का आरोप हैं कि दोनो ने कल उसे घरेलू काम करने के बहाने जेल के स्टाफ क्वार्टर में बुलाया था और बाद में उससे जबरन दुष्कर्म किया। पूरे मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:31 PM
लीबिया के विद्रोहियों पर गद्दाफी समर्थकों की हत्या का आरोप

काहिरा। लीबिया के विद्रोहियों ने एक साल पहले संभवत: मुअम्मर गद्दाफी और उनके समर्थकों को मौत के घाट उतार दिया था। अक्टूबर 2011 में विद्रोहियों द्वारा सिर्ते पर कब्जा करने के बाद उनके द्वारा किए कथित अत्याचार पर एक मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट वॉच ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। यह गद्दाफी को उखाड़ फेंकने वाले विद्रोहियों के युद्ध अपराधो के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट है। पचास पन्ने की ‘डेथ आफ ए डिक्टेटर : ब्लडी वेनजिएंस इन सिर्ते’ नामक इस रिपोर्ट में 20 अक्टूबर, 2011 को गद्दाफी के जीवन के अंतिम क्षणों के बारे में बताया गया है, जब उन्होंने अपने शहर से भागने का प्रयास किया था। गद्दाफी जिस समय भागने का प्रयास कर रहे थे, उस समय उनका काफिला नाटो के हवाई हमले में फंस गया था। इस बीच मिसराता में बचे हुए लोगों पर विद्रोहियों ने हमला कर दिया। विद्रोहियों ने गद्दाफी को पकड़कर उन्हें और उनके प्रशंसकों को शस्त्रविहीन कर दिया था। ये लोग आज भी लीबिया की राजनीति में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:32 PM
दुनिया के आधे से भी ज्यादा बच्चे प्री-प्राइमरी शिक्षा से वंचित

नई दिल्ली। दुनिया के आधे बच्चों से भी कम प्री-प्राइमरी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं और करीब 28 प्रतिशत बच्चे भयानक कुपोषण के शिकार हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सहस्त्राब्दि लक्ष्य प्राप्त करने की गति अभी धीमी है और 2015 तक इसे हासिल कर पाने की संभावना कम है। यूनेस्को की ओर से ओईसीडी सम्मेलन में जारी की गई ‘सब लक्ष्यों के लिए शिक्षा’ की निगरानी रिपोर्ट 2012 में यह बात कही गई है। भारत में यूनेस्को के प्रतिनिधि एवं निदेशक शिंगेर ओयागी ने यह रिपोर्ट जारी की। सन् 2000 में डकार (सेनेगल) में ‘सब लक्ष्यों के लिए शिक्षा’ के सम्मेलन मेंं भारत समेत विश्व के 164 देशों ने 2015 तक सहस्त्राब्दि लक्ष्य का संकल्प व्यक्त किया था। यूनेस्को अब तक 2002 से शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहलुओंं पर 8 रिपोर्ट जारी कर चुका है। इस वर्ष ‘युवा एवं हुनर’ विषय पर आयोजित रिपोर्ट में कहा गया है कि सन् 2010 तक दुनिया के 6 करोड़ 10 लाख बच्चे प्राथमिक स्कूल से बाहर थे। इस तरह प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनीकरण के लक्ष्य की प्रगति रुकी पड़ी है। दुनिया के गरीब एवं मध्य आय वाले 123 देशों में 15 से 24 वर्ष के युवकों में करीब 20 करोड़ युवकों ने प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रौढ़ साक्षरता का भी लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल है, क्योंकि वर्ष 2010 तक करीब 77 करोड़ 50 लाख वयस्क निरक्षर थे, जिनमें दो तिहाई महिलाएं हैं। रिपोर्ट में वर्ष 1990 से 2010 तक प्रौढ़ निरक्षरों की संख्या में केवल 12 प्रतिशत की कमी बताई गई है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:32 PM
अपना प्रतिनिधिमंडल दमिश्क भेजेंगे पोप बेनेडिक्ट

वेटिकन सिटी। सीरियाई लोगों के प्रति एकजुटता जाहिर करने के लिए पोप बेनेडिक्ट 16वें अपने एक प्रतिनिधिमंडल को दमिश्क भेजेंगे। सीरिया में शासन द्वारा विद्रोही समूहों पर हुए हवाई हमलों के बाद तेज हुई हिंसा के मद्देनजर वेटिकन वहां प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। वेटिकन में कैथोलिक पादरियों की धर्मसभा में कर्डिनल तार्किसियो बेर्टोन ने कहा कि हम सीरिया में हो रही त्रासदी के मूक दर्शक बन कर नहीं रह सकते। वेटिकन रेडियो पर प्रसारित हुए संदेश में बेर्टोन ने बताया कि अगले सप्ताह वेटिकन का एक प्रतिनिधिमंडल दमिश्क जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में न्यूयॉर्क के मुख्य पादरी कार्डिनल टिमोथी डोलन, कांगो गणराज्य की राजधानी किनशासा के मुख्य पादरी कार्डिनल लॉरेंट मोसेंग्वो पैसिन्या और वेटिकन के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। हिंसाग्रस्त रहे कोलंबिया और वियतनाम जैसे राष्ट्रों के चर्च के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:33 PM
गाजा से इसराइल पर दागा गया रॉकेट

यरूशलम। गाजा पट्टी से उग्रवादियों ने दक्षिणी इसराइल पर एक रॉकेट दागा जो एक मकान के पास गिर कर फटा। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से नुकसान हुआ और लोग दहशत में आ गए। पुलिस की प्रवक्ता लूबा सामरी ने बताया कि लाखिश क्षेत्र में दागा गया रॉकेट एक मकान के अहाते में गिरा जिससे इमारत को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि रॉकेट में विस्फोट के बाद दो व्यक्तियों को हिस्टीरिया का दौरा पड़ा जिनका इलाज किया जा रहा है। यह रॉकेट बीती रात दागा गया। रविवार को गाजा से दक्षिणी इसराइल पर पांच रॉकेट दागे गए थे। इससे पूर्व सात अक्टूबर को इसराइल के हवाई हमले में दक्षिणी शहर रफाह के दो सलाफियों को निशाना बनाया गया। एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में पांच बच्चे और तीन वयस्क भी घायल हुए, जिसके बाद हमास और इस्लामिक जिहाद के उग्रवादियों ने इसराइल पर कई रॉकेट दागे। यह हिंसा सप्ताहांत तक जारी रही। इसराइल के हवाई हमलों में एक शीर्ष सलाफी नेता सहित पांच उग्रवादी मारे गए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:33 PM
पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि

वाशिंगटन। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए पाकिस्तान जाएंगे। ग्रॉसमैन वाशिंगटन से रवाना हो गए हैं और वह इस हफ्ते के आखिर में तुर्की से पाकिस्तान पहुंचेंगे। तुर्की में वह अफगानिस्तान के लिए ‘इंटरनेशनल कॉन्टेक्ट ग्रुप’ (आईसीजी) की एक बैठक में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में बदलाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा होगी। बयान में कहा गया है कि ग्रॉसमैन पाकिस्तान की सरकार के साथ दोनों देशों के साझा हितों के लिए काम करना जारी रखेंगे। आईसीजी के सदस्य देश अफगान नीत राजनीतिक प्रक्रिया तथा वहां सत्ता हस्तांतरण की योजना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:33 PM
यूरोपीय संघ के स्वास्थ्य आयुक्त ने इस्तीफा दिया

बर्लिन। यूरोपीय संघ (ईयू) के स्वास्थ्य आयुक्त जॉन डली ने तंबाकू उत्पादों पर यूरोपीय संघ के कानून को प्रभावित करने के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। यूरोपीय संघ की ओर से कहा गया है कि जॉन ने तंबाकू उत्पाद निर्माता कंपनी ‘स्विडिश मैच’ की ओर से इस साल मई में की गई शिकायत पर यूरोपीय संघ के धोखाधड़ी निरोधक कार्यालय ओएएलएफ की जांच के बाद इस्तीफा दिया है। कंपनी ने आरोप लगाया था कि माल्टा के एक व्यवसायी ने जॉन के साथ अपने संपर्क का इस्तेमाल कर कंपनी से वित्तीय लाभ लेने की कोशिश की। जॉन ने यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जोस मैनुअल बारोसो को अपने इस्तीफे की सूचना दे दी है। हालांकि वह इन आरोपों का लगातार खंडन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यालय एवं यूरोपीय संघ की गरिमा बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। बारोसो ने जॉन की जगह कार्यवाहक तौर पर मारोस सेफकोविक को नियुक्त किया है। गौरतलब है कि यूरोपीय संघ की जांच में व्यवसायी पर लगाए कंपनी के आरोपों को सही पाया गया है, लेकिन उसमें प्रत्यक्ष तौर पर जॉन के शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:35 PM
हिलेरी मेन्टेल ने जीता दूसरा प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18785&stc=1&d=1350498924

लंदन। ब्रिटिश उपन्यासकार हिलेरी मेन्टेल ने दूसरी बार प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला और पहली ब्रिटिश लेखिका बन कर इतिहास रच दिया है। मेन्टेल को फिक्शन वर्ग में उनकी रचना ‘ब्रिंग अप द बॉडीज’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले उन्होंने 2009 में अपने उपन्यास ‘वोल्फ हाल’ के लिए यह पुरस्कार जीता था। 60 वर्षीय मेन्टेल के बेस्ट सेलिंग उपन्यास ‘ब्रिंग अप द बॉडीज’ ने इस श्रेणी के लिए चुनी गई अंतिम पांच रचनाओं में से बाजी मारी। अंतिम पांच में विल सेल्फ का उपन्यास ‘अम्ब्रेला’ भी था जो पुस्तक प्रेमियों का पसंदीदा रहा है। इस प्रतिस्पर्द्धा में शामिल अन्य रचनाकारों में भारत के जीत थायल (नार्कोपोलिस), तान त्वान एंग (द गार्डन आॅफ ईवनिंग मिस्ट्स), डेबोरा लेवी (स्वीमिंग होम) और एलिजन मूर (द लाइटहाउस) थे। अब से पहले दो बार यह पुरस्कार हासिल करने का गौरव केवल दो लेखकों को ही मिला है। इनमें आस्ट्रेलियाई लेखक पीटर कैरे को 1988 और 2001 में तथा दक्षिण अफ्रीका के जे. एम. कोएत्जी को 1983 और 1999 में यह पुरस्कार मिला था। ‘ब्रिंग अप द बॉडीज’ एनी बोलिन नामक महिला के जीवन में आए उतार-चढ़ावों को हेनरी अष्टम के प्रमुख मंत्री थॉमस क्रोमवेल के नजरिए से देखने की कोशिश है। निर्णायकों ने कहा कि यह अपने पूर्ववर्ती उपन्यास वोल्फ हाल से आगे का कथानक है। निर्णायक मंडल के प्रमुख सर पीटर स्टॉटहर्ड ने गिल्डहाल में पुरस्कार की घोषणा की और मेन्टेल को आधुनिक दौर की महान अंग्रेजी गद्य लेखिका बताया। उन्होंने ब्रिटिश इतिहास में सर्वाधिक जाने-पहचाने कथानकों की दोबारा रचना के लिए मेन्टेल की सराहना की। स्टॉटहर्ड ने कहा कि यह एनी बोलिन की मौत की रक्तरंजित कहानी है, लेकिन हिलेरी मेन्टेल ऐसी लेखिका हैं जिन्होंने इसे इसी तरह सोचा। मेन्टेल ने इस किताब को लिखने की प्रक्रिया को एक थकाऊ अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने लेखन जीवन में ऐसा समय याद नहीं है जब मैं किसी किताब में इस कदर उलझी हूं। जब उन्हें कठिनाई महसूस होती थी तब वह रुक जाती थीं और अपने घर में लगी थॉमस क्रोमवेल की तस्वीर से प्रेरित हो कर फिर लिखने लगती थीं। पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता मेन्टेल ने 1979 में पहली बार ऐतिहासिक फिक्शन आधारित रचना ‘ए प्लेस आॅफ ग्रेटर सेफ्टी’ लिखी थी। यह रचना फ्रांस की क्रांति के दौरान लिखी गई थी, लेकिन तब इसे प्रकाशकों ने खारिज कर दिया था। 1992 तक यह रचना यूं ही रही, लेकिन आज उनकी लोकप्रियता इस कदर है कि बीबीसी ने वोल्फ हाल और ब्रिंग अप द बॉडीज के अधिकार खरीद लिए हैं और इन पर छह भाग में पीरियड ड्रामा तैयार कर रहा है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:36 PM
मुकदमा वापस लेने के निर्णय पर अखिलेश सरकार से जवाब तलब
यूपी की अदालतों में वर्ष 2007 में हुए थे बम विस्फोट, आरोपी अभी बंद हैं जेल में

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की चार जिला अदालतों में हुए बम विस्फोट की घटनाओं में आरोपित युवकों पर से मुकदमा वापस लेने के प्रदेश सरकार के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सरकार ने जवाब मांगा है। इसके साथ ही अदालत ने प्रदेश के विशेष सचिव गृह सम्बंधित चार जिलों के जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों को नोटिस भी जारी किया है। अदालत ने सभी प्रतिपक्षियों से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति अमर सरन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने वाराणसी के नित्यानंद चौबे की आपराधिक जनहित याचिका पर पारित किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में गोरखपुर, फैजाबाद, बाराबंकी एवं लखनऊ की जिला कचहरियों में बम विस्फोट की घटनाएं हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। इसमें अधिवक्ता व वादकारी शामिल थे। इसका अन्वेषण चल रहा है। इस बीच विशेष सचिव गृह ने तीन सितम्बर 2012 को इन चार जिलों के जिलाधिकारियों को फैक्स भेजकर कहा है कि बम विस्फोट की घटना में आरोपित मुस्लिम युवक बेकसूर हैं। इनके नाम तारिक कासनी, खालिक, मुजाहिद, सज्जादुर्रहमान व मो.अख्तर हैं, जो जेल में हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:37 PM
मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
जोरम्थंगा पर है सरकारी सम्पत्ति के दुरुपयोग का आरोप

एजल। मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री जोरम्थंगा के खिलाफ राज्य भ्रष्टाचार ब्यूरो (एसीबी) ने सरकारी सम्पत्ति के दुरुपयोग के मामले में यहां की एक आदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है, जिसकी सुनवाई 19 नवंबर को होगी। विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एसीबी द्वारा मंगलवार को दाखिल आरोप पत्र स्वीकार कर लिया, जिसमें जोरम्थंगा पर वर्ष 1998 से 2009 के दौरान उनके मुख्यमंत्रितत्वकाल में सरकारी संपत्ति का व्यक्तिगत हित के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इससे पूर्व राइट टु इंफोरमेशन एडं डेवलप्मेंट इंप्लेमेंटिंग सोसाइटी आफ मिजोरम (प्रिज्म) ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कृषि विभाग की करीब 37 लाख रुपए कीमत की सामग्री अली पुक के नजदीक अपने निजी फार्म हाउस में इस्तेमाल करने के सम्बंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रिज्म ने 14 जुलाई 2009 को गौहाटी उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। न्यायालय ने उसी वर्ष 21 दिसम्बर को आरोपों की जांच का आदेश दिया था। जोरम्थंगा पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने का भी आरोप है, लेकिन एसीबी ने उन पर दूसरे मामले में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। प्रिज्म सूत्रों ने बताया कि दूसरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री पर 19 नवम्बर को आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:38 PM
नाटो शिविर पर आत्मघाती हमला

काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में नाटो-अफगान संयुक्त सेना के अड्डे पर हुए फिदायीन हमले में कई सैनिक घायल हो गए। एक ट्रक की मदद से इस हमले को अंजाम दिया गया। अफगान अधिकारियों और तालिबानी आतंकियों द्वारा किए गए दावों के अनुसार, घायल सैनिकों की संख्या 10 से 45 के बीच है। हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पक्तिया प्रांत के जुरमट जिले में बुधवार सुबह नाटो-अफगान संयुक्त सेना की चौकी पर आतंकियों ने वाहन में रखे विस्फोटक की मदद से हमला किया। इस हमले में अफगान सेना के कई सैनिक घायल हो गए पर अंतर्राष्ट्रीय सेना के घायल सैनिकों की संख्या की अभी खबर नहीं है। प्रांत के डिप्टी गवर्नर अब्दुल रहमान मंगल ने बताया कि ट्रक में रखे बम फटने के बाद कांच टूटने से करीब 45 सैनिकों को चोटें आई हैं। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले के बाद उसके लड़ाके शिविर में प्रवेश कर गए और लड़ाई जारी रही। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय सेना और अफगान अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि रॉकेट, मशीन गन, हथगोले और आत्मघाती वस्त्रों से लैस हमारी मुजाहिदीन सेना ने जुरमट जिले में अमेरिकी सेना के शिविर में घुसपैठ कर ली।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:38 PM
अमेरिका में भूकंप का झटका

न्यूयॉर्क। अमेरिका के उत्तर पश्चिमी राज्य मेने में 4.0 तीव्रता का भूकंप का झटका आया जिसे बोस्टन के दक्षिण और पूरे न्यू इंग्लैंड में महसूस किया गया। इस तरह के झटके से अपरिचित निवासियों के लिए यह घटना चौंकाने वाली थी। स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे के बाद आए भूकंप के इस झटके से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इसका केन्द्र पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। वेरमोंट राज्य की राजधानी मोन्टपेलियर में ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने खबर दी कि उन्होंने करीब दस सेकंड तक यह झटका महसूस किया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के विशेषज्ञों के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता मोमेन्ट मैग्नीट्यूड स्केल पर 4.6 थी जो बाद में 4.0 हो गई।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:40 PM
लिचेन्स्टीन की 42 साल पहले खोई पेन्टिंग मिली

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18786&stc=1&d=1350499191

न्यूयॉर्क। पॉप आर्ट की किंवदंती कहे जाने वाले रॉय लिचेन्स्टीन की पेन्टिंग खोने के 42 साल बाद अपने असली मालिक के पास पहुंच गई है। इस पेन्टिंग की कीमत 40 लाख डॉलर बताई जाती है। कलाकृतियों के जाने-माने सौदागर लियो केस्टेली ने ‘इलेक्ट्रिक कॉड’ शीर्षक वाली यह पेन्टिंग 1960 के दशक में हासिल की थी और इसे न्यूयॉर्क की गैलेरी में लगाया था। 1970 में उन्होंने इसे सफाई के लिए डेनियल गोल्डरेयर के पास भेजा, लेकिन फिर यह पेन्टिंग गायब हो गई। गोल्डरेयर कलाकृतियों की सफाई करते थे। इस साल जुलाई में यह पेन्टिंग एक गोदाम में मिली। गोदाम के मालिक को यह तब मिली थी, जब इसे बेचने के लिए कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक आर्ट गैलेरी के पास अन्य कलाकृतियों के साथ भेजा गया था। एफबीआई ने कहा कि गोल्डरेयर की विधवा ने जांचकर्ताओं से कहा कि उसके दिवंगत पति के एक मित्र ने उससे कहा कि वह उसकी ओर से इसे बेचे। उसने पेन्टिंग सम्बंधी सभी दावे खारिज कर दिए, जिससे केस्टेली की विधवा बारबरा के पास इसकी वापसी का रास्ता बन गया।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:40 PM
राहुल गांधी बनेंगे मंत्री ?
प्रधानमंत्री से की मुलाकात, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें हुई तेज

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बुधवार को यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के साथ ही उनके मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। राहुल गांधी ने डॉ. सिंह से प्रधानमंत्री आवास सात रेसकोर्स जाकर मुलाकात की। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस मुलाकात के बाद राहुल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस के छह मंत्रियों के सरकार से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की आवश्यकता महसूस की जाने लगी थी। मंगलवार को डॉ. सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की राष्ट्रपति के साथ अलग-अलग मुलाकात के बाद ये अटकलें और तेज हो गईं। प्रधानमंत्री कर्इं बार यह इच्छा जता चुके हैं कि वह राहुल को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं, लेकिन वह ही इसके लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस के भीतर लंबे समय से मांग होती रही है कि राहुल गांधी को पार्टी संगठन तथा सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। गत जुलाई में राहुल ने कहा था कि वह बड़ी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें कब और क्या जिम्मेदारी मिलेगी इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री को करना है। उसके बाद डॉ. सिंह ने दोहराया था कि वह राहुल को मंत्रिमंडल में लेना चाहते हैं। तृणमूल के सदस्यों के इस्तीफों से बनी रिक्तियों के अलावा मंत्रिमंडल में पहले से भी कुछ स्थान खाली हैं और कई मंत्री एक से अधिक मंत्रालय का कार्यभार देख रहे हैं। द्रमुक से सम्बंधित ए. राजा और दयानिधि मारन के इस्तीफों से खाली हुए मंत्री पद भी अब तक नहीं भरे गए हैं। विलास राव देशमुख के निधन और वीरभद्र सिंह के इस्तीफे से खाली मंत्री पद भी नहीं भरे गए हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:42 PM
अराफात की पत्नी से अराफात की हत्या की जांच मामले में पूछताछ : सूत्र

पेरिस। फलस्तीनी नेता यासर अराफात की मौत की जांच कर रहे फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने उनकी पत्नी सूहा से पूछताछ की है। अराफात की फ्रांस में मृत्यु हुई थी और उनकी पत्नी का दावा था कि उन्हें जहर दिया गया था। इस बात की खबरें आई थी कि सन् 2004 में पेरिस के पास अराफात की मौत रेडियोधर्मी पोलोनिअम से हुई थी। इसके बाद अराफात के परिवार ने कानूनी कार्यवाही शुरू की। सूत्रों ने बताया कि फ्रांस ने अगस्त में अराफात की मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार माल्टा की रहने वाली सूहा ने पेरिस के उपनगरीय इलाके नानतेरे में जांचकर्ताओं से मुलाकात की जहां अराफात के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। फ्रांसीसी जांचकर्ताओं के 26 नवम्बर को रमल्ला पहुंचने की उम्मीद है। अराफात का परिवार जांच के दौरान परीक्षण के लिए अराफात के अवशेष निकाले जाने पर सहमत हो गए हैं। फलस्तीनी नायक अराफात का पेरिस के एक सैनिक अस्पताल में 11 नवम्बर 2004 को निधन हो गया था । फ्रांसीसी चिकित्सक उनकी मौत का कारण नहीं बता पाए थे । फलस्तीनियों का मानना है कि उन्हें इस्राइल ने जहर देकर मार डाला।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:42 PM
माओ त्से तुंग ने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी पर नियंत्रण के लिए
छेड़ा था 1962 युद्ध : चीनी रणनीतिकार

बीजिंग। चीन के दिवंगत कद्दावर नेता माओत्से तुंग ने ‘ग्रेट लीप फॉरवर्ड’ आंदोलन की असफलता के बाद सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी पर अपना फिर से नियंत्रण कायम करने के लिए भारत के साथ वर्ष 1962 का युद्ध छेड़ा था । चीन के एक शीर्ष रणनीतिकार वांग जिसी ने किया है। उन्होंने यह बात गत शनिवार को युद्ध की 50वीं सालगिरह के मौके पर करके युद्ध का एक नया पहलु पेश कर दिया। चीन की पीकिंग यूनीवर्सिटी के स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन एवं चीन के विदेश मंत्रालय की विदेश नीति सलाहकार समिति के सदस्य वांग जिसी ने यहां पीटीआई से कहा, ‘युद्ध एक दुखद घटना थी। वह आवश्यक नहीं था।’ उन्होंने कहा कि उनकी धारणा चीन के कई राजनीतिक एवं रणनीतिक विश्लेषकों से अलग है कि चीन की जीत ने भारत के सीमा पर दावे को समाप्त कर दिया और इससे दीर्घकालिक शांति स्थापित हुई। भारतीय राजनयिकों के अनुसार चीन नेतृत्व कई बार जिसी से सलाह मशविरा करता था। जिसी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें कुछ अनुसंधान करना चाहिए। मैंने एक किस्सा सुना है कि यह माओत्से तुंग के चीन में अपनी स्थिति के भय के चलते था कि उन्होंने वर्ष 1962 युद्ध शुरू किया था।’ उन्होंने कहा, ‘वर्ष 1962 में ग्रेट लीप फॉरवर्ड (जीएलएफ) के बाद माओत्से ने सत्ता और प्राधिकार खो दिया। वह अब देश के प्रमुख नहीं थे और वह तथाकथित दूसरी पंक्ति में चले गए। हमें उस समय जो स्पष्टीकरण दिया गया वह यह था कि उनकी ... क्रांति और अन्य चीजों में अधिक रुचि है।’

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:43 PM
एकतरफा फैसले नहीं करें शेट्टार : येदियुरप्पा ने दी चेतावनी

बेंगलूरु। पार्टी से अपने एक वफादार नेता को निकाले जाने से गुस्साए कर्नाटक में भाजपा के असंतुष्ट कद्दावर नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार या तो ‘एकतरफा’ फैसले लेना बंद करें या फिर ‘परिणाम’ भुगतने को तैयार रहें। येदियुरप्पा ने यहां कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि शेट्टार अपने पूर्ववर्ती डी.वी. सदानंद गौड़ा के रास्ते पर नहीं जाएंगे। ऐसा लगता है कि वहां यह सोचा जा रहा है कि यदि मैं भाजपा से बाहर जाता हूं तो वे जनता दल (एस) के समर्थन से सरकार चलाते रहेंगे। मैं ऐसा उनके सपनों में भी नहीं होने दूंगा। येदियुरप्पा की टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री धनंजय कुमार को छह साल के लिए भाजपा से निकाले जाने के एक दिन बाद आई है। उन्हें शेट्टार और राज्य नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम बोलने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने निगम प्रशासन मंत्री बालचंद्र जार्कीहोली को दो अतिरिक्त विभाग दिए जाने के शेट्टार के फैसले की तीखी निन्दा की और दावा किया कि यह सब जनता दल (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी के इशारे पर किया गया। कर्नाटक में बुरी तरह विभाजित इन दोनों घटनाक्रमों से मतभेद और गहरा सकते हैं। येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि शेट्टार उनसे तथा अन्य नेताओं से परामर्श किए बिना ‘एकतरफा’ फैसले कर रहे हैं। यदि यह जारी रहता है तो परिणामों के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:44 PM
अरुणाचल में आईपीएस अधिकारी लापता

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में इटानगर से तवांग जा रहे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वेस्ट कामेंग जिले के तिप्पी से लापता हो गए। राज्य पुलिस में विशेष जांच प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक एम. एस. चौहान मंगलवार को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ तवांग जा रहे थे। रास्ते में वह दोपहर करीब दो बजकर तीस मिनट पर तिप्पी से लापता हो गए। चौहान के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के निरीक्षक मोहन काये और सिपाही विक्रम सिंह थे। चौहान ने काये और सिंह से कहा कि वह उन्हें तिप्पी बाजार में छोड़ दें और पास ही से गुजर रही नदी के पास उनका इंतजार करें, जहां वह सब मिल कर दोपहर का भोजन करेंगे। वेस्ट कामेंग के पुलिस अधीक्षक टी. टी. लामा ने कहा कि चौहान का तब से कोई पता नहीं है। बहरहाल, उन्होंने उनके अपहरण की आशंका खारिज करते हुए कहा कि जिस जगह पर चौहान गाड़ी से उतरे थे, वह व्यस्ततम इलाका है। लामा ने कहा कि हम उनकी खोज कर रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस सिलसिले में भालुकपोंग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने चौहान को अरुणाचल प्रदेश में 2008 में हुए करोड़ों रुपए के पीडीएस घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया था।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:45 PM
महिला पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर पेश करने के निर्देश
राजस्थान विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने डीजीपी को नोटिस भेजा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति से दुर्व्यवहार करने में प्रकरण में महिला पुलिस निरीक्षक रत्ना गुप्ता को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए गए हैं। इस संबंध में विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने डीजीपी को नोटिस भेजा है। विशेषाधिकार समिति के सभापति सुरेंद्र जाड़ावत ने बताया कि महिला पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर विधानसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे निर्देश डीजीपी को दिए गए हैं। डीजीपी को पत्र भेजने से पहले बुधवार को विधानसभा में विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई, जिसमें महिला पुलिस निरीक्षक के मसले पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार विशेषाधिकार समिति की ओर से भेजा गया नोटिस ज्योति नगर थानाधिकारी के जरिए बुधवार को ही पुलिस महानिदेशक हरीशचंद्र मीणा तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस मसले पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद महिला पुलिस निरीक्षक की गिरफ्तारी के संबंध में डीजीपी को निर्देश दिए जाने का फैसला लिया गया था। सर्वदलीय बैठक में कहा गया कि लोकतंत्र में सभी को अपना काम करने का अधिकार है। बैठक में न्यायालय का पूरा सम्मान करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से रत्ना गुप्ता प्रकरण में मिले नोटिस का जवाब नहीं देने पर भी सहमति जताई गई थी। आरोप है कि करीब सवा दो साल पहले 19 जुलाई 2010 को राज्य विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति विधायक सूर्यकांता व्यास के साथ पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान महिला पुलिस निरीक्षक रत्ना गुप्ता ने दुर्व्यवहार किया। सूर्यकांता व्यास ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को इसकी शिकायत करते हुए महिला पुलिस निरीक्षक रत्ना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। विधानसभा ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा तो महिला पुलिस निरीक्षक रत्ना गुप्ता इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में चली गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर दिए थे।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:46 PM
राष्ट्रपति से मिले गडकरी

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें देश का शीर्ष संवैधानिक पद संभालने के लिए बधाई दी। गडकरी ने मुखर्जी से अपनी मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताते हुए कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने पर मुझे उनको बधाई देनी थी, मैंने उन्हें बधाई दी और कुछ चर्चा की। मेरे उनके साथ पुराने व्यक्तिगत रिश्ते हैं। यह शिष्टाचार भेंट थी। भाजपा अध्यक्ष ने हालांकि राम जेठमलानी की ओर से उन्हें लिखे उस पत्र के बारे में कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया, जिसमें इस वरिष्ठ अधिवक्ता और पार्टी सदस्य ने 1214 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की है। जेठमलानी के पत्र के बारे में बार बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में नहीं मालूम, हम बाद में मिलेंगे।’

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:46 PM
नवंबर से डिब्बाबंद खाद्य सामग्री मिलेगी मानक भार में

नई दिल्ली । नवंबर महीने से उपभोक्ताओं को डिब्बाबंद या पैकेट में बिकने वाली खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट, ब्रेड, चाय पत्ती, तेल, आदि दैनिक उपभोग की वस्तुएं मानक पैकेजिंग में मिलने लगेगी। उद्योग संगठनों के विरोध के बावजूद उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने सभी उद्योगों को एक नवंबर से बाजार में नई पैकिंग वाले उत्पाद को मानक भार में ही बेचने की ताकीद की है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इससे पहले स्टैंडर्ड पैकेजिंग एक्ट को लागू करने की तिथि एक जुलाई तय की गई थी लेकिन उद्योग संगठनों की ओर से तैयारी न होने की फरियाद किए जाने के बाद इसे लागू करने की तिथि को नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि छोटे खरीदारों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 10 रुपए तक की लागत वाले पैक को मनचाहे भार के अनुसार बेचने की छूट दी है। सनद रहे कि मानक भार की पैकिंग का मतलब है कि अब कंपनियों को अपने उत्पाद को 100, 200, 250, 500 या एक किलो और गुणांक में ही पैकिंग कर बाजार में बेचना पड़ेगा। अभी कंपनियां ज्यादा लाभ कमाने तथा बाजार में प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियो से टक्कर लेने के लिए मूल्य में तो बराबरी रखतीं हैं लेकिन भार में मनचाही कमी कर देती हैं। इस नए कानून से अब कंपनियां बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स, चाय पत्ती आदि वस्तु को उपरोक्त माप के मानक पैकेट में ही बेच सकेंगी। अलबत्ता गरीब उपभोक्ताओं को उनकी मांग के मुताबिक जरूरी आवश्यक खाद्य सामग्रियां एक रुपए से लेकर 10 रुपए के मूल्य में उपलब्ध होती रहेंगी। मंत्रालय के मुताबिक मानक भार में खाद्य सामग्रियां मिलने पर आम उपभोक्ता बाजार में बिकने वाली वस्तुओं का तुलनात्मक अध्ययन कर अपने लाभ वाली वस्तुओं को ब्रांड के मुताबिक खरीद सकेगा। मौजूदा समय में बाजार में बिकने वाली वस्तुएं लगभग एक सामान मूल्य में तो मिलती हैं लेकिन उनका भार अलग-अलग होने से उपभोक्ता अपने लाभ वाली चीजों को खरीद सकने में असफल रहता है। डिब्बाबंद फूड को भी इस दायरे में रखा गया है।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:47 PM
हुड्डा की पत्नी बोलीं, हरियाणा की नकारात्मक खबरों से सिर शर्म से झुक जाता है

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने आज कहा कि जब राज्य में लिंगानुपात और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की घटनाओं समेत अनेक नकारात्मक चीजों की ओर इशारा किया जाता है तो उनका सिर शर्म से झुक जाता है। बाल कल्याण परिषद, हरियाणा की उपाध्यक्ष आशा ने कहा कि जब लोग राज्य में अनेक क्षेत्रों में तेजी से हो रही प्रगति की बात करते हैं तभी प्रतिकूल लिंगानुपात और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बातों से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। कन्या भ्रूणहत्या और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार विषय पर यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा, ‘मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। जब प्रदेश की ओर इशारा किया जाता है तो मैं वाकई शर्मिंदगी महसूस करती हूं।’ उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध किसी राज्य विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी समस्या है और सामूहिक प्रयासों से ही इसका समाधान निकाला जा सकता है। आशा ने कहा, ‘हम समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को तब तक नहीं रोक सकते जब तक हम लोगों की सोच को नहीं बदल लेते और इसके लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा।’ हरियाणा में पिछले दो हफ्तों में बलात्कार की अनेक घटनाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री की पत्नी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर लगाम कसने के लिए जनता और खासकर गैर सरकारी संगठनों की ओर से सहयोग की जरूरत बताई। उन्होंने कहा, ‘केवल कानून बनाने से सामाजिक समस्याएं खत्म नहीं हो जाएंगी।’ एक सवाल के जवाब में आशा ने कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिये जाने के विचार से सहमत हैं।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:48 PM
मोहम्मद रफी का लिखित माफीनामा दिखाएं लता - शब्बीर कुमार

रायगढ़। प्रसिद्ध पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी के बाद पार्श्वगायक शब्बीर कुमार ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को मोहम्मद रफी का लिखित माफीनामा दिखाने की चुनौती दी है। अग्रसेन जयंती के अवसर पर रायगढ में एक कार्यक्रम में आए शब्बीर कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर के बयान से मोहम्मद रफी के प्रशंसकों के दिल में ठेस पहुंची है और ऐसे बयान से लता जी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है। गौरतलब है कि अपने 83वें जन्म दिन के पूर्व लता मंगेशकर ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि रायल्टी के अधिकार को लेकर 1961 में उनका मोहम्मद रफी से विवाद हुआ था और उन्होंने उनके साथ गाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद रफी द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद समझौता हुआ था। बाद में इसका खंडन करते हुए मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी ने लता मंगेशकर को 10 दिन के भीतर माफीनामा दिखाने को कहा था तथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। शब्बीर कुमार ने कहा, ‘लता जी के बेदाग जीवन का मोहम्मद रफी का माफीनामा वाला विषय सबसे विवादित मुद्दा है। यदि उनके पास वह लिखित माफीनामा नहीं है तो रफी साहब के चाहने वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मोहम्मद रफी ने ऐसा कोई माफीनामा लता जी को लिखकर दिया होगा और यदि यह माफीनामा वास्तव में लताजी के पास है जैसा कि वे दावा करती हैं तो यह पत्र नीलामी में काफी महंगा बिक सकता है और कला एवं मनोरंजन के क्षेत्र का सबसे महंगा दस्तावेज साबित होगा।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:51 PM
रसोई गैस के सिलेन्डर का वजन उपभोक्ता के दरवाजे पर किया जाए : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घरेलू इस्तेमाल में आने वाली रसोई गैस के सिलेन्डर के साथ होने वाली हेराफेरी की समस्या से निबटने के लिए इसका वजन उपभोक्ता के दरवाजे पर किया जाये। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने कंज्यूमर प्रोटक्शन काउन्सिल की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया है। न्यायाधीशों ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक बनाने के लिए दूरदर्शन और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन प्रसारित करने का भी निर्देश दिया है। इससे पहले, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि सभी तेल कंपनियों को यह निर्देश दिया जायेगा कि वे प्रत्येक मामले में यह सुनिश्चित करें कि गैस वितरक का आदमी अपने साथ वजन करने वाला उपकरण लेकर चले और उपभोक्ता की मौजूदगी में सिलेन्डर का वजन करने के बाद ही उसे उपभोक्ता को सौंपा जाये। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के इस आश्वासन के बाद न्यायालय ने यह आदेश दिया। न्यायालय ने कहा कि गैस के सिलेन्डरों का एक मानक बनाया जाये ताकि विभिन्न वजन के आधार पर उपभोक्ताओं को गुमराह नहीं किया जा सके। न्यायाधीशों ने कहा, ‘जनता को जागरुक बनाने के लिए ये निर्देश जारी करना आवश्यक है। गैस सिलेन्डर की जांच और उनका वजन होना चाहिए। सरकार को खुद ही इस ओर ध्यान देना चाहिए था। सालों से आपूर्तिकर्ता इस तरह की शरारत करते आ रहे हैं, इससे पैसा बना रहे हैं। पहले ये सेवा का नहीं बल्कि धन कमाने का जरिया था।’ अनेक मामलों में गैस सिलन्डरों का वजन कम होने की शिकायतों से सहमति व्यक्त करते हुए न्यायालय ने कहा कि वजन के बारे में भी कैश मेमो पर मोटे अक्षरों में लिखा होना चाहिए ताकि उपभोक्ता को उनके अधिकार के प्रति जागरुक रह सकें।

Dark Saint Alaick
17-10-2012, 11:55 PM
छिन्नमस्तिका देवी : 9 में से महज 3 दिन ही दर्शन

साल में दो बार चैत्र और आश्विन माह में नवरात्र आते हैं, पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के छिन्नमस्तिका देवी मंदिर के कपाट पूरे साल में सिर्फ नवरात्र के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों के लिए खोले जाते हैं।

कानपुर। भारत ही विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जहां समय-समय पर हमें इतने अधिक पर्व देखने को मिलते हैं। हमारी संस्कृति में नवरात्र पर्व की साधना का विशेष महत्व है। देवी मां की उपासना और भक्ति का समय साल में दो बार आता है, एक चैत्र माह में दूसरा आश्विन माह में। सालों से भक्तों का मानना है कि नवरात्र में देवी मां की आराधना करने से वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं। वैसे तो शक्ति की देवी दुर्गा के दर्शन और आराधना के लिए समय का बंधन नहीं है, पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक मंदिर ऐसा है, जहां के कपाट पूरे वर्ष में सिर्फ नवरात्र के अंतिम तीन दिन श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। शहर के बीचों-बीच भीड़भाड़ वाले कोतवाली क्षेत्र के निकट शिवाला में स्थित छिन्नमस्तिका देवी मंदिर के कपाट साल में पड़ने वाले दो नवरात्रों के दौरान सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों के लिए खोले जाते हैं। यहां मां पार्वती के रूप में स्थित देवी की प्रतिमा धड़विहीन है, जबकि उससे निकलने वाली रक्त की तीन धाराएं उनकी सहचरियों की प्यास बुझाते दिखाई देती हैं। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, सृष्टि निर्माण की अभिलाषा मन में संजोए मां पार्वती एक दिन अपनी दो सहचरिय डाकिनी और वर्णिनी के साथ मंदाकिनी नदी में स्नान कर रही थी कि इस बीच उन्हें काम और रति सहवास करते दिखे। यह देखकर मां तथा सहचरियों के कंठ अचरज के कारण सूख गए। माता पार्वती ने अपने नाखूनों से अपना शीश छिन्न-भिन्न कर दिया। मां के कटे शीश से रक्त की तीन धाराएं गिरीं, जिससे मां और सहचरियों ने अपनी प्यास बुझाई। इसके बाद दुनियाभर में माता के इस रूप को छिन्नमस्तिका के नाम में जाना गया। इस मंदिर में कलियुग की देवी के रूप में विख्यात देवी के दर्शन के लिए इन तीन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर के पट सप्तमी को खुलते हैं, जहां भोर में बकरे की बलि दी जाती है तथा कटे सिर पर कपूर रखकर मां की आरती की जाती है और नारियल फोड़ा जाता है। इसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं। मंदिर में 23 महादेवियों के साथ 10 महाविद्याएं विराजमान हैं। मां का मूलनिवास झारखंड में हजारीबाग जिले के राजरप्पा गांव में स्थित है। मनौती के लिए श्रद्धालु दो सेब तथा एक कलावा लेकर आते हैं। उसमें से एक सेब मां के दरबार में खाने का प्रचलन है और कलावा मंदिर के पुजारी से बंधवाया जाता है। यह कलावा मन्नत पूरी होने तक श्रद्धालु कलाई में बांधे रहते हैं। मनोकामना पूरी होने पर पूजन की पहली प्रक्रिया को दोहराया जाता है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:14 AM
स्पेक्ट्रम बोली के लिए दूरसंचार कंपनियों ने दिए आवेदन
सिस्टे नीलामी में भाग नहीं लेगी

नई दिल्ली। भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर, टेलीनोर तथा टाटा टेलीसर्विसेज समेत अन्य दूरसंचार कंपनियों ने 12 नवंबर से शुरू हो रही स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आज आवेदन जमा किए। दूरसंचार विभाग के सूत्रों के अनुसार भारती एयरेटल ने अखिल भारतीय स्तर पर स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए आवेदन दिया है। भारती एयरटेल, आइडिया तथा वोडाफोन से संबद्ध सूत्रों ने भी कंपनियों द्वारा आवेदन दिए जाने की पुष्टि की है लेकिन जिन सर्किलों के लिए वे बोली लगाएंगे, उनकी संख्या तथा स्पेक्ट्रम बैंड जैसी चीजों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। एसएसटीएल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि वह 2 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग नहीं लेगी। 2जी मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले में कंपनी का लाइसेंस रद्द हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने लाइसेंस बहाल करने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की हुई है। दूरसंचार विभाग 1800 मेगाहर्ट्ज तथा 800 मेगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रहा है। जहां 1800 मेगाहर्ट्ज का उपयोग जीएसएम सेवा के लिये किया जा रहा है वहीं 800 मेगाहर्ट्ज का उपयोग सीडीएमए सेवाओं के लिये किया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा 2जी घोटाला मामले में 8 अलग-अलग कंपनियों के कुल 122 दूरसंचार लाइसेंस रद्द किये जाने के बाद नीलामी की जा रही है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वीडियोकान तथा टेलीनार ने भी आवेदन दिया है। टेलीनार का भारतीय संयुक्त उद्यम यूनिनार है जिसका लाइसेंस रद्द हुआ है। हालांकि इन कंपनियों से फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। जिन लाइसेंसों को रद्द किया है उसमें यूनिनार के 22 पर्मिट, लूप के 21, सिस्तेमा श्याम के 21, एतिसलात-डीबी के 15, एसटेल के 6, वीडियोकान के 21, आइडिया के 9 तथा अन्य टीटीएसएल के लाइसेंस शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने टीटीएसएल द्वारा तीन दूरसंचार सर्किलों के लिए आवेदन दिए जाने की पुष्टि की है। शीर्ष अदालत ने सरकार से 11 जनवरी 2013 तक स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। नई कंपनियां तथा जिन अन्य कंपनियों के लाइसेंस रद्द हुए हैं उन्हें अपनी सेवा शुरू करने के लिए न्यूनतम चार स्पेक्ट्रम ब्लॉक के लिए बोली लगानी होगी। मंत्रिमंडल ने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज के अखिल भारतीय स्पेक्ट्रम और लाइसेंस के लिए नीलामी का आधार मूल्य 14 हजार रुपए रखा है। मौजूदा दूरसंचार कंपनियों या जिन कंपनियों का लाइसेंस शीर्ष अदालत के फैसले से प्रभावित नहीं हुआ है, उन्हें 1800 मेगाहर्ट्ज में अधिकतम दो ब्लॉक के लिए बोली लगाने की अनुमति होगी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:24 AM
सहारा के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है सेबी : न्यायालय
निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपए वापस लौटाने का मामला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपए वापस करने और बाजार नियामक को सारे दस्तावेज सौंपने के न्यायिक आदेश पर अमल नहीं होने की स्थिति में सेबी सहारा समूह के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है। सहारा समूह की दो कंपनियों ने पूर्ण परिवर्तनीय ऋणपत्रों के जरिए निवेशकों से यह रकम जुटाई थी। इन ऋण पत्रों पर पूरी तरह इक्विटी शेयर में बदलने का विकल्प रखा गया था। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की खंडपीठ ने कहा कि उसके आदेश पर अमल नहीं होने की स्थिति में कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करना सेबी का कर्तव्य है। सेबी ने न्यायालय में एक अर्जी दायर कर आरोप लगाया है कि सहारा समूह उच्चतम न्यायालय के 31 अगस्त के निर्देशों पर अमल नहीं कर रहा है। न्यायालय ने अपने फैसले में सहारा समूह को निर्देश दिया था कि निवेशकों से सम्बन्धित सारी सूचनाएं और दस्तावेज दस दिन के भीतर सेबी को मुहैया कराये जायें। न्यायाधीशों ने इस सम्बन्ध में अतिरिक्त समय देने के लिए सहारा समूह के मौखिक अनुरोध को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह सब लिखित में देने की आवश्यकता है। न्यायालय ने 31 अगस्त को सहारा समूह की कंपनी सहारा इंडिया रियल इस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेन्ट कॉरपोरेशन को निवेशकों से जुटाई गई धनराशि उन्हें लौटाने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने इसके साथ ही सहारा की दो कंपनियों के खिलाफ सेबी की कार्रवाई की निगरानी की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएन अग्रवाल को सौंप दी थी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:25 AM
जेएंडके बैंक को ‘सर्वोत्तम बैंक’ का खिताब

मुंबई। बेहतर निष्पादन और अनूठी पहल के लिए जे एंड के बैंक को वर्ष 2012 के ‘पुराने निजी क्षेत्र के बैंक’ वर्ग में ‘सर्वोत्तम बैंक’ का अवार्ड प्रदान किया गया है। यहां एक समारोह में जेएंडके बैंक के चेयरमैन व सीईओ मुस्ताक अहमद को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन सी. रंगराजन ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अहमद ने कहा कि यह अवार्ड बैंक के पिछले निष्पादन और भविष्य की प्रेरणा के लिए दिया गया है। वह इसे बैंक के सभी भागीदारों को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बैंक के सभी कर्मचारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:44 AM
22 किमी का माइलेज देगी आल्टो 800

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=18851&stc=1&d=1350675689

जयपुर। मारुति सुजूकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आल्टो के नए स्वरूप आल्टो 800 में 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया है। सीएनजी वैरिएंट के साथ पेश इस कार का नया वेवफ्रंट डिजाइन, फ्रेश इंटीरियर, एयरबैग विकल्प व अधिक इंटीरियर स्पेस इसे एक नया लुक देता है। बीते रोज जयपुर शहर में कंपनी ने इसे शहर वासियों के लिए पेश करते हुए इसकी खासियतों से लोगों को रूबरू कराया। कंपनी के अनुसार आल्टो 800 पहले से 15 फीसदी अधिक र्इंधन किफायती और शहर के हालात के लिए बेहतर रूप से तैयार है। गुड़गांव में कंपनी के अत्याधुनिक संयन्त्र में निर्मित होने वाली आल्टो 800 बाजार में 3 पेट्रोल वैरिएंट और 3 फैक्टरी फिटेड सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही ड्राइवर एयरबैग भी वैकल्पिक फीचर के रूप में उपलब्ध होगा। जनवरी 2013 से नई आल्टो 800 लैटिन अमेरिका और अफ्रीकी देशों के लिए भी निर्यात की जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:51 AM
भारत-ब्रिटेन व्यापार में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी

लंदन। भारत और ब्रिटेन के बीच पिछले 12 महीने में करीब 30 प्रतिशत व्यापार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त जैमिनी भगवती ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने की अभी काफी गुंजाइश है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक रात्रि भोज में भगवती ने यहां कहा कि भारत और ब्रिटेन के सम्बन्ध काफी अच्छे हैं। चाहें, वह लोगों के बीच हों या सरकार या फिर कंपनियों के बीच। कंपनियों के सीईओ की यात्राओं सहित हर स्तर पर व्यापक आदान-प्रदान हो रहा है। इस समय, भारत सरकार के विभिन्न विभागों से 25 अधिकारी कैंब्रिज स्थित स्कूल आॅफ बिजनेस में एक सप्ताह के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। व्यापार के सम्बन्ध में भगवती ने कहा कि यह लगभग 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पिछले 12 महीनों में यह बढ़ा है एवं इसमें अभी और ज्यादा संभावनाएं हैं। पिछले साल भारत और ब्रिटेन का द्वि-पक्षीय व्यापार 16 अरब डॉलर को पार कर गया। उल्लेखनीय है कि यूरोपीय संघ में 12 सौ से ज्यादा भारतीय कारोबारी हैं, जिसमें से 700 से अधिक अकेले ब्रिटेन में हैं।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:52 AM
आस्ट्रेलिया में रोजगार के लिए अहम है भारत

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया और भारत द्वारा 2015 तक द्वि-पक्षीय व्यापार दोगुना कर 40 अरब डॉलर पहुंचाने के लक्ष्य के साथ एक प्रसिद्ध उद्योगपति ने कहा है कि भारतीय बाजार में पैठ बनने से आस्ट्रेलिया में रोजगार का सृजन होगा। अरबों डॉलर की ट्रांसपोर्ट और लाजिस्टक कंपनी चलाने वाले उद्योगपति लिंडसे ने कहा कि 1.2 अरब की आबादी के साथ तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश भारत आस्ट्रेलिया के लिए समृद्धि और रोजगार बढ़ाने की जबरदस्त संभावना रखता है। फाक्स बीते दिनों आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की अगुवाई में भारत के दौरे पर आए एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। एक स्थानीय अखबार ने फाक्स के हवाले से लिखा कि हम सही समय में सही जगह पर हैं और हम इसका फायदा उठाने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि वहां ऐसी ढेरों चीजें हैं जिसका हम आस्ट्रेलिया में उत्पादन कर सकते हैं। फाक्स ने कहा कि हर साल वहां 10 करोड़ नए लोग चीजें खरीदने के लिए तैयार होंगे, जो आस्ट्रेलिया की आबादी का पांच गुना हैं।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:52 AM
ओरिएंट एक्सप्रेस को खरीदेगी इंडियन होटल्स

नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स अमेरिका और यूरोप में लग्जरी होटल शृंखला चलाने वाली अमेरिकी कंपनी ओरिएंट एक्सप्रेस होटल्स का अधिग्रहण करने के लिए एक पेशकश लाएगी। भारत और विदेश में ताज ब्रांड नाम से होटल चलाने वाली इंडियन होटल्स ने 2007 और 2008 में ओरिएंट एक्सप्रेस में 6.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी और अब वह शेष 93.1 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए पेशकश करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और अब इसे नियामकों की मंजूरी लेनी है। निदेशक मंडल ने कंपनी को ओरिएंट एक्सप्रेस के निदेशक मंडल को पेशकश करने के लिए अधिकृत किया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह अधिग्रहण ऋण और इक्विटी के जरिए किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:53 AM
कंपनियां घोषणाओं पर करें अमल : सेबी

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि कोई भी कंपनी निवेशकों को शेयरों के आवंटन के मामले में विवरण पुस्तिका में की गई घोषणाओं से कानूनी रूप से बंधी होती है। सेबी ने कहा कि विवरण पुस्तिका कानूनी वैधता वाला दस्तावेज है और कंपनी इसमें की गई घोषणाओं से कानूनी रूप से बंधी है। बाजार नियामक से कंपनी की विवरणिका के अनुसार आवंटित शेयरों की बंधक अवधि (लॉक इन) के बारे में राय मांगी गई थी। सेबी ने कहा कि विवरण पुस्तिका में शेयरों के आवंटन के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वह एक अनुबंध की तरह मान्य होता है। ज्ञात हो कि सेबी से इस बारे में राय रशील डेकोर लिमिटेड ने मांगी थी। कंपनी को जुलाई 2011 में शेयर आवंटित हुए थे।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:53 AM
हुंडई का श्रमिकों के साथ वेतन समझौता

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने चेन्नई संयन्त्र के कर्मचारियों के साथ तीन साल के वेतन निपटान समझौते को आज यहां अंजाम दे दिया। समझौते के तहत वेतन में 13 हजार रुपए की बढ़ोतरी देने का फैसला किया गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसे यूनाइटेड यूनियन आफ हुंडई इम्पलाइज (यूयूएचई) के साथ वेतन समझौता वार्ता सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। तीन साल के इस वेतन समझौते को 1 अप्रैल 2012 से लागू किया जाएगा और यह 31 मार्च 2015 तक प्रभावी रहेगा। कंपनी ने कहा कि समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में 11 से 13 हजार रुपए का इजाफा होगा। इसमें वैरिएबल, महंगाई भत्ता तथा अन्य कल्याणकारी लाभ शामिल नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि कुल वेतन वृद्धि में से 40 फीसद, कर्मचारियों को पहले साल में मिलेगी। दूसरे और तीसरे साल में उनके वेतन में 30-30 प्रतिशत की बढोतरी होगी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वेतन समझौते के दायरे में चेन्नई संयन्त्र के 2007 स्थाई कर्मचारी आएंगे।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:54 AM
कम हुआ तेल कंपनियों का नुकसान

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई तेजी से खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी तेल कंपनियों को पिछले एक महीने में 16 हजार करोड़ रुपए का नुकसान कम करने में मदद मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने सितंबर की शुरुआत में डीजल और रसोई गैस की बिक्री के सम्बन्ध में चालू वित्त वर्ष के दौरान 178491 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान जाहिर किया था। हालांकि 14 सितंबर को खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की मंजूरी दिए जाने के बाद रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी आ रही है जिससे तेल आयात आंशिक तौर पर सस्ता हुआ है। रुपया इस महीने के पहले पखवाड़े में मजबूत होकर 52.54 रुपए पर पहुंच गया, जबकि सितंबर के पहले पखवाड़े में यह 55.59 रुपए पर पहुंच गया। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इससे वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान नुकसान के अनुमान को घटाकर 162375 करोड़ रुपए करने में मदद मिली।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:55 AM
कार्बन प्रदूषण कम करेगी परमाणु बिजली : संरा

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार जेफ्री साश ने परमाणु बिजली का समर्थन करते हुए कहा है कि विश्व को कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली अर्थव्यवस्था बनाना जरूरी है। उन्होंने परमाणु र्इंधन को कोयले से ज्यादा सुरक्षित ऊर्जा स्रोत बताया। यहां आयोजित ओईसीडी के सम्मेलन में साश ने कहा कि परमाणु ऊर्जा का फिलहाल वैश्विक बिजली उत्पादन में करीब 20 फीसद योगदान है। उनका मानना है कि बगैर परमाणु ऊर्जा के कार्बन उत्सर्जक में कमी लाना मुश्किल है। ज्ञात हो कि साश कोलंबिया विश्वविद्यालय में निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि परमाणु बिजली से लोगों की जान को कोयले से चलने वाले ताप बिजली संयन्त्रों के मुकाबले कम खतरा है। उन्होंने कहा कि जापान में हुई घटना में जितने लोगों की मौत हुई वह बहुत कम है। कोयले से चलने वाले संयन्त्रों में होने वाली मौत और पारिस्थितिकी को होने वाले नुकसान पर लोगों की नजर नहीं जाती जबकि यह लगातार और बड़ी मात्रा में होता है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:56 AM
भारत में बढ़ेगी बिजनेस जेट की मांग : इनविजन

नई दिल्ली। कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद कारपोरेट जगत को छोटे बिजनेस जेट विमानों की सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी इनविजन एयर का अनुमान है भारत में ऐसे विमानों की मांग बढ़ेगी। कंपनी के अनुसार अगले पांच साल में देश में ऐसे विमानों की संख्या 250 से 300 तक पहुंच जाएगी। यह अनुमान दो गुना वृद्धि की संभावना दर्शाता है। इनविजन एयर के संस्थापक चेयरमैन विनीत पाठक ने कहा कि अभी देश में 138 बिजनेस जेट विमान उड़ते हैं। पांच साल में इनकी संख्या 250 से 300 तक पहुंचने की उम्मीद है। इनविजन एयर ने भारत के दूरदराज के इलाकों में कारखाने लगाने के इच्छुक उद्योगपतियों की बढ़ती जरूरतों के मद्दे नजर चार साल में 12 बिजनेस जेट विमान खरीदने की योजना बनाई है। पाठक ने बताया कि कंपनी ने इनमें से छह विमान चार सीट वाले और छह विमान 8 सीट वाले होंगे। कंपनी नए विमानों की खरीद में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इनविजन एयर के पास इस समय अपने दो बिजनेस जेट हैं। पाठक ने कहा कि देशभर में करीब 200 हवाईपट्टियां मौजूदा समय में बिजनेस जेट विमानों के उतरने और उड़ान भरने लायक हैं। उन्होंने बताया कि देश में कई ऐसे उद्योगपति हैं जो दूर-दराज के इलाकों में संयन्त्र लगाना चाहते हैं, लेकिन यातायात सुविधाओं की कमी के चलते उनके लिए ऐसे इलाकों में पहुंचना मश्किल होता है। सरकार द्वारा रीजनल एयरलाइंस पर विशेष जोर दिए जाने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि जब तक छोटे शहरों में यात्रियों की भारी संख्या मौजूद न हो, ये एयरलाइंस व्यवहारिक नहीं हो पाएंगी। इसलिए जरूरत है कि इन शहरों में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाई जाए ताकि लोगों की खरीद क्षमता बढ़ सके और वे हवाई यात्रा की ओर रुख कर सकें।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:56 AM
भारत-पाक 5 फीसद करेंगे आयात शुल्क
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त सभरवाल ने कही बात

इस्लामाबाद। भारत अगले साल पहली अप्रैल से पाकिस्तानी से आयात किए जाने वाले सामान पर अधिकतम शुल्क घटा कर 5 प्रतिशत तक सीमित कर देगा। इसी तरह पाकिस्तान भी पांच साल में भारतीय सामानों पर अधिकतम शुल्क घटा कर इसी स्तर पर ला देगा। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने यह जानकारी दी। सभरवाल ने कराची चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान आपसी व्यापार के लिए शुल्क की अधिकतम दर पांच फीसद पर रखने को सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील उत्पादों की सूची के अलावा अन्य सभी पर शुल्क की दर पांच फीसद से अधिक नहीं होगी। भारत अप्रैल 2013 से पाकिस्तानी उत्पादों को अपने यहां अधिकतम पांच फीसद शुल्क दर पर प्रवेश की अनुमति देगा। हालांकि, पाकिस्तान यह काम अगले पांच साल में करेगा। सभरवाल ने कहा कि व्यापार के उदारीकरण के लिए दोनों देश साफ्टा के प्रावधानों के तहत शुल्क दरें कम करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक एकीकरण तथा क्षेत्रीय व्यापार के लिए भारत और पाकिस्तान को आपसी रिश्तों को सुधारना होगा। सभरवाल ने चैंबर के सदस्यों को पिछले महीने हुई वाणिज्य सचिवों की बातचीत के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान दोनों पक्षों ने सीमा शुल्क सम्बन्धी मसलों में सहयोग और आपसी सहायता, व्यापार सम्बन्धी शिकायतों के निपटान और वस्तुओं की गुणवत्ता सम्बन्धी मानकों को लेकर समझौतों पर दस्तखत किए। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों तथा बिजली एवं बैंकिंग के मसलों पर भी चर्चा हुई। उन्होंंने पाकिस्तानी उद्यमियों को भारत आकर ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के साथ सहयोग के मुद्दों पर बातचीत का न्योता भी दिया। पाकिस्तान को बिजली बेचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 500 मेगावाट बिजली की खरीद पर दो बैठकें हो चुकी हैं। इसके अलावा एलएनजी की आपूर्ति भी की जाएगी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:57 AM
बेहतरी के लिए बदलाव लाने को तैयार : मोइली
बिजली परियोजनाओं की बोली के सम्बन्ध में बिजली मंत्री ने कहा

नई दिल्ली। सरकार ने बिजली परियोजनाओं के लिए नई बोली से जुड़े दस्तावेज पर संबद्ध पक्षों के और सुझावों को शामिल करने का विकल्प खुला रखा है ताकि प्रक्रिया को और व्यापक बनाया जा सके। यह बात बिजली मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने यहां आरएंडडी कान्क्लेव में संवाददाताओं से वार्ता में कही। मोहली ने कहा कि मानक बोली दस्तावेज (एसबीडी) को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। जो भी सुझाव और टिप्पणी आती है हम उस पर विचार करेंगे। सरकार बेहतरी के लिए बदलाव लाने को तैयार है। बिजली मंत्री ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये दस्तावेज नुकसानदेह हैं और इनमें दखलंदाजी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप सही नहीं है। यदि कोई आशंका है तो हम इसे दूर करेंगे। अस्थायी मानक बोली दस्तावेज के मुताबिक आयातित कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं की बोली प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस तरह के प्रावधान से परियोजनाओं का निर्माण करने वाले निजी बिजली उत्पादकों का हित प्रभावित हो सकता है क्योंकि आयातित कोयला महंगा हो रहा है। सितंबर 2011 में इंडोनेशियाई सरकार ने अपने र्इंधन की कीमत को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ दिया था और इस तरह यहां से आयात करने वाली भारतीय बिजली कंपनियों के लिए कोयला महंगा हो गया। बिजली सचिव पी उमा शंकर ने कहा कि इस क्षेत्र को अभी भी बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। शंकर ने कहा कि देश की बड़ी आबादी के पास बिजली नहीं है जो बड़ी चुनौती है और शेष आबादी को विश्वसनीय तरीके से बिजली की आपूर्ति कराना दूसरी चुनौती है। बिजली परियोजनाओं के वित्तपोषण के सम्बन्ध में मोइली ने कहा कि जिन कोयला ब्लॉकों का आवंटन रद्द हुआ है वे 12वीं योजनावधि (2012-17) की परियोजनाओं की सूची में शामिल नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 12:58 AM
भारत में होगा लेजेंड आफ कुंगफू का मंचन

नई दिल्ली। चीन के चर्चित शो 'द लेजेंड आफ कुंगफू' का मंचन भारत के कई शहरों में भी होगा। आर्य कार्निवल्स ने इसके लिए इस नाटक (शो) की आयोजक कंपनी चाइना हेवन क्रियेशन से गठजोड़ किया है। आर्य कार्निवल्स के सीईओ दीपक बहल ने संवाददाताओं को बताया कि शो का आयोजन दिल्ली के अलावा गुड़गांव, बेंगलूर तथा मुंबई में होगा। यह नाटक चीन की मार्शल आर्ट, एक्रोबेट, नृत्य व संगीत का मिला जुला रूप है जिसका कई देशों में मंचन हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी दुनिया के इस तरह के और चर्चित नाटक (शो) भारत में आयोजित करने का प्रयास कर रही है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:06 AM
राहुल से पंजाब में पार्टी नेतृत्व परिवर्तन की मांग की कार्यकर्ताओं ने

जालंधर। कार्यकर्ताओं ने आज राहुल गांधी के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए पंजाब की पार्टी इकाई में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की। राहुल से बंद कमरे में मिले पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज कहा कि राज्य में पार्टी नेतृत्व उनकी बात नहीं सुनता और वह ‘उनकी पहुंच से भी दूर है।’ विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार पार्टी की हार और हाल के स्थानीय चुनावों में भी पार्टी की हार से हतोत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंतरिक कलह और मतभेद, पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी और बाहरी लोगों को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने को चुनाव में हार की मुख्य वजह बताया। सूत्रों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य नेतृत्व के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती और शीर्ष नेताओं से वह मिल नहीं पाते। कार्यकर्ताओं ने राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए नेतृत्व परिवर्तन की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल से कहा, ‘राज्य में पार्टी के शीर्ष नेता जो भी फैसला करते हैं उसमें न तो हमारी राय ली जाती है और न ही हम शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए उन तक पहुंच पाते हैं। हमें अखबारों के जरिए फैसलों की जानकारी मिलती है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता शीर्ष नेताओं की तरफ से ‘बिचौलिए’ का काम करते हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:07 AM
भ्रष्टाचार के सोनिया के आरोपों पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली। सोनिया गांधी द्वारा भाजपा नीत राज्य सरकारों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्य विपक्षी दल ने आज कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि अगर वह इस कदाचार के इतनी ही खिलाफ हैं तो कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री, स्पेक्ट्रम घोटाले में वित्त मंत्री और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में दिल्ली की मुख्यमंत्री के विरूद्ध कार्रवाई करने की बजाए उनका बचाव क्यों कर रही हैं। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि संप्रग शासन से संबंधित हर रोज एक नया घोटाला सामने आ रहा है। स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल, कोयला और राबर्ट वडाñ के बाद अब वीरभद्र सिंह से जुड़ा नया घोटाला सामने आया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इन घोटालों पर चुप्पी साधे हुए हैं और कर्नाटक में जाकर भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही हैं। सोनिया ने भाजपा शासित कर्नाटक के मंगलूर में कल एक सार्वजनिक सभा में दावा किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितना कांग्रेस ने किया है, अन्य दलों ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कारगर ढंग से लड़ने के लिए ही संप्रग सरकार सूचना का अधिकार संबंधी कानून लाई। कर्नाटक की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि राज्य की जनता इस प्रदेश मेें बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार और सीधी लूट से आजिज आ चुकी है और इसे समाप्त करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि संप्रग सरकार लोकपाल विधेयक लाना चाहती थी लेकिन भाजपा ने राज्यसभा में इसे पारित करने से रोक दिया। भाजपा की अन्य प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा सोनिया की इस टिप्पणी पर सख्त आपत्ति की कि कर्नाटक की सरकार भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक से सटे आंध्रप्रदेश के बारे में क्या कहेंगी जहां के छह मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से नोटिस मिले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों में कोई दम नहीं है और इसीलिए वह कर्नाटक में अपने भाषणों में बढा चढा कर आक्रमकता दिखाने का प्रयास कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:07 AM
गिलानी को पाकिस्तान सरकार ने अपने देश आने का न्योता दिया

श्रीनगर। हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान सरकार ने दिसंबर में अपने देश आने का न्योता दिया है। हुर्रियत प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा, ‘भारत में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त बाबर अमीन ने गिलानी को पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की तरफ से अपने देश आने का आज औपचारिक तौर पर न्योता दिया।’ प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें देश के नेतृत्व और लोगों के साथ विचारों के आदान-प्रदान के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया, ‘गिलानी ने पाकिस्तानी राजनयिक को सूचित किया कि उनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है और सरकार उन्हें पासपोर्ट नहीं देती है।’

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:08 AM
पहली बार मदद से खड़ी हुई पाकिस्तानी किशोरी मलाला : चिकित्सक

लंदन। लड़कियों के लिए तालीम की हिमायत करने पर तालिबान के जानलेवा हमले में गंभीर रूप घायल होने के बाद बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई पहली बार सहारा लेकर खड़ी हुई और अब वह लिख भी पा रही है। ब्रिटेन के अस्पताल में यूसुफजई का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि उसकी हालत में सुधार है लेकिन वह अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। डा. डेविड रोजर ने संवाददाताओं से कहा, ‘15 वर्षीय मलाला की हालत में काफी सुधार है ... वह प्रसन्न है, वास्तव में हम उसके बारे में कई चिकित्सकीय जानकारी बांटने को आतुर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह बहुत प्रसन्नता से बातें कर रही है, वह लिख रही है।’ गत नौ अक्तूबर को अपने उपर हुए हमले के बाद वह सहारा लेकर पहली बार खड़ी हो पायी। उन्होंने बताया कि मलाला की हालत में ‘काफी सुधार’ है लेकिन उसके पूरी तरह से ठीक होने को लेकर अभी भी कुछ चिंताएं हैं। उसकी हालत में अभी और सुधार होना है। मलाला तथा उसकी दो साथी छात्राओं पर पाकिस्तान के स्वात क्षेत्र के मिंगोरा में दस दिन पहले तालिबान ने उस समय हमला किया था जब वह स्कूल से घर लौट रही थी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:10 AM
भाजपा छोड़ने की खबरें बेबुनियाद और कांग्रेस का राजनीतिक षडयंत्र है : वसुंधरा

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की नेता वसंधुरा राजे ने मीडिया की इन खबरों का आज खंडन किया कि वह राज्य में 2013 में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कर खुद की पार्टी बनाने जा रही हैं। भाजपा मुख्यालय की ओर से यहां जारी वसुंधरा के बयान में कहा गया कि उन्हें पार्टी के साथ खुद के या अपने परिवार के संबंधों को लेकर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है। उनके पार्टी छोड़ने संबंधी मीडिया में आई खबरों को उन्होंने कांग्रेस और कुछ स्वार्थी व्यक्तियों का ‘राजनीतिक षडयंत्र’ बताया। अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘मीडिया में मेरे खिलाफ ऐसी भ्रामक और आधारहीन खबरें प्रकाशित करवा कर वे मेरी छवि बिगाड़ना चाहते हैं। लेकिन मुझे राजस्थान की जनता का प्रेम और आर्शीवाद प्राप्त है। अत: मैं ना तो इस तरह की खबरों से विचलित होती हूं और ना ही ऐसी खबरें भाजपा जैसी मजबूत पार्टी को तोड़ सकती हैं।’ उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने ऐसी ‘तिरस्कारपूर्ण’ खबर प्रकाशित की।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:10 AM
अगला विधानसभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लडा जाएगा : राठौड

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व वसुंधरा राजे की क्षमता को देख चुका है और राजे के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लडा जाएगा। राजे के नजदीकी पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया रिपोर्ट में वसुंधरा राजे के नयी पार्टी बनाए जाने की खबर आने के बाद आज कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के नाम से ही भारतीय जनता पार्टी शुरू होती है ओर उनके नाम के साथ ही पार्टी खत्म होती है। राठौड ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता अरूण जेटली समेत अन्य कई नेता अलग अलग अवसर पर बोल चुके है कि अगला चुनाव :राजस्थान विधानसभा चुनाव: वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लडा जाएगा। इसके बाद कुछ कहने को बाकी नहीं बचता है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे राज्य की प्रस्तावित यात्रा की तिथि केन्द्रीय एवं राज्य के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर तय करेगी।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:11 AM
तेलंगाना समर्थकों ने पवन कल्याण अभिनीत फिल्म नहीं चलने दी

हैदराबाद। तेलंगाना समर्थकों ने आज यह दावा करते हुए तेलुगू फिल्म ‘कैमरामैन गंगाथो रामबाबू’ नहीं चलने दी कि उसके कुछ डॉयलाग और दृश्य इस क्षेत्र के लोगों की भावनाएं आहत करते हैं। इस फिल्म में अभिनेता से राज्यसभा सदस्य बने चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण मुख्य किरदार में हैं। तेलंगाना समर्थकों के एक समूह ने माधापुर में इस फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ के दफ्तर पर भी कथित रूप से हमला किया और मांग की कि वह माफी मांगे तथा इस फिल्म के प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगायी जाए। यह आरोप लगाते हुए कि इस फिल्म ने तेलंगाना संस्कृति, पृथक राज्य की मांग से संबंधित आंदोलन का अपमान किया है और तेलंगाना की जनता की भावना को ठेस पहुंचाई है, तेलंगाना राष्ट्र समिति तथा पृथक तेलंगाना राज्य के समर्थक यहां तथा वारंगल, रंगा रेड्डी, खम्मम, नालगोंड और निजामाबाद जिलों में सिनेमाघरों में घुस गए और फिल्म नहीं चलने दी। यह फिल्म कल रिलीज हुई थी। यहां कुछ तेलंगाना समर्थक छात्र एक सिनेमाघर से रील उतार ले आए और उन्होंने ओस्मानिया विश्वविद्यालय में उसे जला दिया। कई जगह उन्होंने फिल्म के बैनर और पोस्टर फाड़ दिए। फिल्म के निर्देशक जगन्नाथ और निर्माता दिलराजू ने टीआरएस और तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के नेताओं को यह फिल्म दिखाने और कुछ भी आपत्तिजनक पाए जाने पर उसे हटाने का आश्वासन दिया। उसके बाद भी तोड़फोड़ हुई। इसी बीच पुलिस ने निर्देशक के दफ्तर पर हमले को लेकर टीआरएस छात्र नेता बी सुमन और अन्य को हिरासत में ले लिया। बंजारा हिल्स के सहायक पुलिस आयुक्त शंकर रेड्डी ने कहा, ‘हमने सुमन और 14 अन्य को गिरफ्तार किया है।’

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:12 AM
अलग हुए पति के घर रहने का महिला मेजर का आग्रह खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अलग हुए पति के घर रहने के गोवा स्थित एक महिला सैन्य अधिकारी के आग्रह को खारिज कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सविता राव ने सेना की मेजर के आग्रह को ठुकराते हुए कहा कि वह ‘बेघर’ नहीं है । महिला अधिकारी ने आग्रह किया था कि जब भी वह दिल्ली आए तो उसे उसके पति के घर में रहने की अनुमति दी जाए या फिर उसके अलग हुए पति को कहा जाए कि वह उसके रहने की व्यवस्था करे। इस अधिकारी ने मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती दी थी । मजिस्ट्रेट अदालत ने इस आधार पर उसके आग्रह को खारिज कर दिया था कि उसकी तनख्वाह 60 हजार रुपये महीने है और वह अपने गुजारे के लिए किसी पर निर्भर नहीं है। सत्र अदालत ने यह कहकर उसके आग्रह को खारिज किया कि वह केवल दिल्ली दौरे के दौरान अपने पति के घर में रहने का अधिकार मांग रही है, न कि इसलिए कि वह बेघर है। अदालत ने कहा कि इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि महिला न तो बेघर है और न ही अपने निर्वाह के लिए किसी पर निर्भर है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:13 AM
नेतृत्व की कमी के कारण संकट के दौर से गुजर रहा है देश : काटजू

पटना। देश में एक के बाद एक घोटालों के उजागर होने और भारतीय राजनीतिक वर्ग के प्रति लोगों में अविश्वास की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने आज कहा कि नेतृत्व की कमी के कारण देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है। काटजू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘नेतृत्व की कमी के कारण देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है। दूरदृष्टि और ईमानदारी के साथ देश में नेतृत्व की कमी है। देश में एक के बाद एक लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं और आम जनता के मन में राजनीतिक नेतृत्व के प्रति अविश्वास की स्थिति उत्पन्न हुई है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीतिक नेताओं के प्रति भरोसे की दीवार में दरार पडी है। एक समय था जब नेताओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था और उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती थी। आज के नेताओं में दृष्टि और ईमानदारी की कमी है। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विदेशों में भारत व्यंग्य का पात्र बना हुआ है। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोग हम पर हंसते हैं। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने कहा, ‘लगता है कि हमारा देश चोरों का देश बन चुका है और देश में चारों ओर लूट मची हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक वर्ग देर सबेर यदि नहीं चेतता है तो उन्हें जल्द ही बहुत बडा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:13 AM
चीन में वर्ष 2015 तक 75.8 वर्ष हो जाएगा नागरिकों का औसत जीवनकाल

बीजिंग। चीन में वर्ष 2015 तक नागरिकों का औसत अनुमानित जीवनकाल बढकर 75.8 वर्ष हो जाएगा जो कि गत वर्ष के औसत 74.8 से एक वर्ष अधिक है। स्वास्थ्य देखभाल विकास के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना के अनुसार गत पंचवर्षीय योजना (2006-2011) के बाद से जनस्वास्थ्य में काफी प्रगति हुई है तथा बहुस्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। यह अध्ययन ऐसे समय में आया है जब चीन के नीति निर्माता और अर्थशास्त्री पेंशन योजनाओं पर देश के बढते वित्तीय बोझ की सार्वजनिक तौर पर चर्चा कर रहे हैं। देश के वर्तमान पेंशन व्यवस्था के तहत पुरुषों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष और महिला सरकारी कर्मचारियों की 55 वर्ष और महिला कामगारों की 50 वर्ष है। अध्ययन में सेवानिवृत्ति की आयु बढाने के खिलाफ भारी विरोध होने का उल्लेख किया गया है।

Dark Saint Alaick
20-10-2012, 01:14 AM
विशेष न्यायालय ने सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को बरी किया

नरसिंहपुर (मप्र)। नरसिंहपुर की विशेष अदालत ने सामूहिक बलात्कार के एक प्रकरण में मात्र 14 दिन की सुनवाई के बाद सभी पांच आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। नरसिंहपुर के विशेष न्यायाधीश एसके तुरकर की अदालत में छह अक्टूबर 2012 को चीचली थाना के पूर्व प्रभारी संदीप अयाची समेत पांच आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण पेश किया गया था। अदालत ने 14 दिन के अंदर आरोपपत्र पर सुनवाई की और आज सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया। इस मामले में पीडित युवती अपने बयान से ही पलट गयी थी। पुलिस ने इस मामले में पीडित युवती की शिकायत पर चीचली थाने के तत्कालीन प्रभारी संदीप अयाची, ठेकेदार अरुण जैन, पार्वती बाई, गुड्डू उर्फ ओमप्रकाश, तथा अमजद को गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान अनुसूचित जाति की 19 वर्षीया युवती ने पुलिस अधीक्षक जीजी पांडेय के समक्ष आरोप लगाया था कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर पार्वती बाई उसे सात मई 2012 को थानेदार संदीप अयाची के पास ले गयी, जहां थानेदार ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। युवती का यह भी कहना था कि अगले दिन पार्वती बाई उसे अमजद के साथ करेली के बरमान रोड स्थित गिट्टी क्रेशर पर ले गयी जहां ठेकेदार अरुण जैन और उसके एक साथी ने बलात्कार किया। सामूहिक बलात्कार का यह चर्चित मामला जब अदालत पहुंचा तो युवती अपने बयानों से मुकर गयी और उसने इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत करने से ही इंकार कर दिया।