PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 [68] 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:19 PM
रेड्डी को रिलायंस के दबाव में ही हटाया गया-विपक्ष

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल में जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भेजे जाने पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि एक प्रमुख उद्योग घराने के दबाव के कारण रेड्डी से यह मंत्रालय छीना गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने मंत्रिमंडल में फेरबदल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आज कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि रेड्डी को एक प्रमुख उद्योग घराने के दबाव में पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाया गया है। प्रधानमंत्री को जनता को स्पष्ट करना चाहिये कि रेड्डी से अचानक यह मंत्रालय क्यों छीना गया। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने रेड्डी को हटाने पर सवाल खडे किये हैं। उन्होंने जानना चाहा कि आखिर रेड्डी से यह मंत्रालय क्यो छीना गया। क्या रिलायंस का विरोध करने के कारण उन्हें हटाया गया। क्या नये पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली अब रिलायंस के लिए काम करेंगे। केजरीवाल ने अंदेशा जताया कि क्या इस परिवर्तन के कारण रसोई गैस तथा बिजली के दाम और बढेंगे। उन्होंने कहा कि रेड्डी अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं, इसलिये उन्हें बाहर कर दिया गया और सलमान खुर्शीद को पदोन्नत करके विदेश मंत्री बना दिया गया, जिन पर विकलांगों का धन हडपने के आरोप हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश के किसी वरिष्ठ नेता को मंत्रिमंडल में इस बार स्थान नहीं दिया गया। इतना ही नहीं फेरबदल में दागी मंत्रियों को पदोन्नत किया गया। खुर्शीद को विदेश मंत्रालय दे दिया गया।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:27 PM
बाढ के कारण भूमि के कटाव के मामले में उच्चतम न्यायालय
ने किया केन्द्र और असम से जवाब तलब

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने असम में बाढ प्रबंधन के कारगर उपाय नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर भूमि के कटाव के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति सुरिन्दर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भाजपा की असम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रद्युत कुमार बोरा की जनहित याचिका पर केन्द्र और असम के साथ ही अरुणाचल प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी किया है। इन सभी को दो सप्ताह के भीतर जवाब देना है। न्यायालय ने अटार्नी जनरल गुलाम ई वाहनवती से इस मामले में मदद का भी आग्रह किया है। जनहित याचिका में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र घाटी की समस्या से निबटने के लिए 1980 का ब्रह्मपुत्र बोर्ड कानून बनाया गया था लेकिन इस पर अमल नहीं होने की वजह से अब तक भूमि के कटाव के कारण 2358 वर्ग किलोमीटर भूक्षेत्र का नुकसान हो चुका है। याचिकाकर्ता का दावा है कि उपरी तटवर्ती राज्य होने के बावजूद अरुणाचल प्रदेश ने बाढ की स्थिति से निबटने के लिए कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठाया है। प्रद्युत बोरा के वकील पी निरुप रेड्डी ने न्यायालय ने कहा कि असम में एक साल की बाढ में छह सौ करोड़ रुपए का नुकसान होता है और योजना आयोग का भी मानना है कि राज्य की गरीबी का सीधा संबंध इस बाढ से हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का माजुली द्वीप ही पिछले 50 साल में बाढ के कारण 350 वर्ग किलोमीटर भूक्षेत्र गंवा चुका है लेकिन ब्रह्मपुत्र बोर्ड कानून पर कभी अमल ही नहीं किया गया है। इस बोर्ड की स्थापना के बाद से इसमें कोई अध्यक्ष है ही नहीं। याचिका में ब्रह्मपुर बोर्ड कानून पर अमल करने का निर्देश केन्द्र और दोनों राज्य सरकारों को देने का अनुरोध किया गया है। इस कानून में बाढ नियंत्रण और नदी के तटों के कटाव को रोकने के उपाय करने की योजना का प्रावधान है। याचिका के अनुसार इस कानून में यह भी प्रावधान है कि बोर्ड और तटवर्ती राज्यों में किसी प्रकार का मतभेद होने पर केन्द्र सरकार इसे सुलझाने के लिए इसमें हस्तक्षेप करेगी। याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राज्य सभा में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए 2004 में उत्तर पूर्वी जल संसाधन प्राधिकरण :न्यूरा: की स्थापना की घोषण की थी लेकिन तटवर्ती राज्यों, विशेषकरण अरुणाचल प्रदेश, के बीच आमसहमति नहीं होने के कारण इस दिशा में कुछ नहीं हो सका।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:39 PM
गाजा की ओर से इसराइल पर सात रॉकेट बरसाए गए

गाजा सिटी (फलस्तीनी क्षेत्र)। इसराइल के हवाई हमलों में एक हमास आतंकवादी के मारे जाने के बाद गाजा की ओर से दक्षिणी इसराइल क्षेत्र में सात रॉकेट बरसाए गए। हालांकि इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता मिकी रोसेनफेल्ड ने बताया कि गाजा सीमा के दक्षिणी सेक्टर से लगे इश्कोल जिले में खुले इलाकों मेंं दो रॉकेट गिरे। वहीं बीरशेवा शहर में और इसके पास के क्षेत्र में दो अन्य रॉकेट गिरे। बीरसेवा में 1,94,000 लोगों की आबादी है। इन हमलों में किसी के घायल होने या किसी तरह की क्षति होने की कोई खबर नहीं है। एक सैन्य प्रवक्ता ने बाद में कहा कि दिन में तीन अन्य रॉकेटों ने इसराइली क्षेत्र को निशाना बनाया। इनसे भी किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। गाजा स्थित ‘पॉपुलर रेसिस्टेंस कमेटीज’ के आतंकवादियों ने बीरशेवा पर गिरे दो रॉकेटों की जिम्मदारी ली है। फलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि देर रात इसराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर दो छापेमारी अभियान चलाए। इनमें एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इसराइली सैन्य प्रवक्ता ने छापेमारी की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यह रॉकेट लांचर के ठिकानों और आतंकी गतिविधियों को निशाना बनाने के लिए किए गए। इससे पहले इसराइली हमले में एक हमास आतंकी की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:55 PM
भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं बनेगा वीरभद्र की राह में बाधा
लोग नहीं मानते शिमला में भ्रष्टाचार का मुद्दा, पूर्व राजघराने के प्रति काफी समर्थन

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह पर भले ही भ्रष्टाचार के आरोप हो, लेकिन शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा प्रतीत नहीं होता। विकास से महरूम इसी क्षेत्र से सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों में अभी भी पूर्व राजघराने के प्रति काफी समर्थन है। 78 वर्षीय वीरभद्र सिंह पूर्व रामपुर बुशहर राजघराने से आते हैं। भाजपा द्वारा कांग्रेस के इस दिग्गज नेता पर हाल में लगाए गए आरोपों पर स्थानीय कैब ड्राइवर रामचंद्र से पूछा गया कि वह क्या सोचते हैं इस पर उनका जवाब था, ‘राजा तो राजा हैं जी, उनको क्या फर्क पड़ता है, वो तो जीतेंगे ही।’ 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा चुनाव की जब से घोषणा हुई है वीरभद्र केवल एक बार क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आए हैं, इसके बावजूद रामचंद्र की तरह ही कई लोगों ने इसी तरह की बात कही। चार नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त वीरभद्र ने चुनाव-प्रचार का सारा जिम्मा पत्नी, पूर्व सांसद प्रतिभा और बेटे विक्रमादित्य सिंह के हवाले कर रखा है। दोनों निजी स्तर पर स्थानीय लोगों से संपर्क साध कर वर्तमान सरकार को हटाने का आह्वान कर रहे हैं। भाजपा के ईश्वर सिंह रोहल, शिमला प्रखंड विकास समिति अध्यक्ष और पूर्व भाजपा पार्षद और अब हिमाचल लोकहित पार्टी से चुनाव लड़ रहे गौरव समेत सात उम्मीदवार मैदान में हैं। टूटू गांव में एक चुनावी रैली के बाद संजय कुमार कहते हैं कि यहां कुछ भी विकास नहीं हुआ है। शिक्षित होने के बावजूद मैं बेरोजगार हूं। राजा साहेब मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं। भ्रष्टाचार से उनके कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह सुरक्षित हैं और उम्मीद है कि वह इस क्षेत्र का विकास करेंगे। कुछ मतदाताओं का कहना है कि बाकी पहाड़ के लिए महंगाई और भ्रष्टाचार भले ही मुद्दा हो, लेकिन शिमला ग्रामीण के लिए यह मुद्दा नहीं है। धर्मपुर गांव के एक दुकानदार दुमी चंद कहते हैं कि सभी नेता एक जैसे हैं। भ्रष्टाचार और महंगाई से हिमाचल में हर जगह लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन यहां यह मुद्दा नहीं है। हमारी चिंता विकास और नौकरी को लेकर है और मुख्यमंत्री उम्मीदवार से हमें यह सब मिल सकता ह।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:57 PM
रेल यात्री कृपया ध्यान दें...
बंसल ने दिए रेल किराया बढ़ाने के संकेत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में रेल मंत्री का कार्यभार संभालने वाले पवन कुमार बंसल ने रेल यात्री किराया बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। बंसल ने पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि रेलवे के विशाल ढांचे को बचाए रखने के लिए यात्री किराया बढ़ाए आने की आवश्यकता है। यह पूछे जाने पर कि रेलयात्री किराया कब तक बढ़ाया जाएगा, उन्होंने कहा कि आज तो उन्होंने रेलमंत्री का पदभार ग्रहण किया है। इस बारे में वह प्रधानमंत्री, रेल राज्य मंत्रियों और रेलवे बोर्ड के सदस्यों से विचार-विमर्श करेंगे। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री का आज कार्यभार संभालने वाले अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे, जिन्होंने रेलयात्री किराया बढ़ाने का समर्थन किया।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:58 PM
मीडिया पर अंकुश का कोई इरादा नहीं : तिवारी
नियमों की सही तरीके से पालना कराना मुख्य लक्ष्य

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि उनके मंत्रालय का काम मीडिया पर अंकुश लगाने नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने का है कि सबको समान अवसर मिलें और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाए। तिवारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस मंत्रालय की जो प्रकृति है उसके अनुसार, मीडिया पर अंकुश की जरूरत नहीं है। हमारे लिए यह देखना जरूरी है कि नियमों का सही तरीके से पालन हो। किसी का पक्ष लेने या किसी को बख्श देने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि संप्रग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार हो। तिवारी से सरकार के बारे में नकारात्मक प्रचार को लेकर सवाल पूछा गया था। मंत्रिमंडल में फेरबदल से पार्टी के कुछ नेताओं के असंतुष्ट होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जहां तक पहले सवाल का सम्बंध है तो वह मुझसे ऊपर की बात है। मंत्रिमंडल में फेरबदल कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष संप्रग की भी अध्यक्ष हैं और यह प्रक्रिया उनके अधिकार के दायरे में है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस बारे मे कुछ कहना उचित होगा। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव की संभावना के बारे में तिवारी ने कहा कि इस सवाल का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही दे सकती हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल क्षेत्र के डिजिटलीकरण के लिए तीव्र अभियान चलाया हुआ है। इस बारे में तिवारी की योजना क्या होगी, इस पर उनका जवाब था कि वह अभी जानकारी हासिल कर रहे हैं। पेड न्यूज के मुद्दे पर भी तिवारी से पूछा गया। उन्होंने कहा कि मैं खुद दो बार चुनाव लड़ चुका हूं और मुझे समस्या की गंभीरता का पता है, लेकिन यह ऐसी समस्या है जिसमें आम सहमति बनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा ‘‘शुरू से ही हमारी धारणा रही है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रगति तब ही हो सकती है जब आम सहमति बने और एक एजेंडा तैयार हो। इसलिए सभी पक्षों से बात कर आगे बढ़ने की कोशिश की जाएगी।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 04:59 PM
हैवल्स ने नीमराणा में सौ करोड़ का किया निवेश
संयंत्र में हो रहा लाइटिंग फिक्सचर का निर्माण

नई दिल्ली। रोजमर्रा के इस्तेमाल के बिजली के सामान और विद्युत वितरण प्रणालियों के उपकरणों का सालाना 1.3 अरब डॉलर का कारोबार करने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया ने राजस्थान के औद्योगिक कस्बे नीमराणा में सौ करोड़ के निवेश से नया लाइटिंग फिक्सचर संयंत्र चालू किया है। यह संयंत्र सिल्वेनिया की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह संयंत्र फ्रांस में सिल्वेनिया के किसी भी श्रेष्ठ कारखाने के टक्कर का है। कारखाने का निरीक्षण करने गए पत्रकारों के एक दल से बातचीत में हैवल्स इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा कि इस संयंत्र से हमें न केवल दुनिया के लाइटिंग बाजार में पुख्ता पहचान बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि हम अपनी क्षमता बढ़ाकर लाभकारी वृद्धि के अपने लक्ष्य की ओर भी अग्रसर होंगे। हैवल्स के नीमराणा लाइटिंग फिक्सचर कारखाने में 60 से अधिक डिजाइन के फिक्सचर बनाने की योजना है। कंपनी को इससे तेजी से बढ़ रहे इस बाजार में पांव फैलाने में मदद मिलने की उम्मीद है। गुप्ता ने बताया कि कारखाने में इस समय 250 लोग कार्यरत हैं। भविष्य में डिजाइन और श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 30 एकड़ क्षेत्र में फैले इस कारखाना परिसर में जापान, जर्मनी और इटली की मशीनें लगी हैं। संयंत्र में पेटी (बाक्स वेंडिंग) का काम रोबोट की तरह की मशीन से किया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि हम गुणवत्ता और कीमत दोनों मामलों में प्रतिस्पर्धी हैं और अब भारतीय उपभोक्ताओं की चीन से आयातित इस तरह के कम गुणवत्ता वाले सामानों पर निर्भरता कम होगी। हैवल्स इंडिया ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय लाइटिंग उत्पाद कंपनी सिल्वेनिया का अधिग्रहण किया था। भारत में कंपनी की 14 इकाइयों में निर्माण कार्य होता है।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:02 PM
चीन के आतंकवादी सीरिया जाकर सरकार के खिलाफ मोर्चे में शामिल

बीजिंग। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से लगे झिनजियांग प्रांत से कुछ कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी सीरिया में अलकायदा जैसे संगठनों से मिल कर सीरिया की सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने देश के आतंकवाद-निरोधी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पूर्वी तुर्किस्तान से आतंकी समूहों के सरगनाओं ने सीरिया में जिहाद के लिए जाने वाले आतंकियों को इकट्ठा किया है। अखबार के अनुसार, इन समूहों में पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी मूवमेंट (ईटीआईएम) और पूर्वी तुर्किस्तान शिक्षा एवं सॉलिडरिटी एसोसिएशन (ईटीईएसए) शामिल हैं। ये समूह चीन के झिनजियांग उईगुर स्वायत्त प्रांत को स्वतंत्र किए जाने के हिमायती हैं। इस खबर में कहा गया है कि मई से ईटीआईएम और ईटीईएसए के सदस्य सीरिया जा कर सीरियाई सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए अलकायदा जैसे संगठनों से जुड़ रहे हैं। आतंकवाद निरोधी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलकायदा ईटीआईएम की मदद कर रहा है और वे नशीली दवा एवं बंदूकों की तस्करी, अपहरण और लूट से धन जुटा रहे हैं। ईटीआईएम ने झिनजियांग प्रांत से भागे अलगाववादी, अपराधी और आतंकियों को चुना है। अधिकारी ने बताया कि अलकायदा से आदेश मिलने के बाद चीन से आतंकवादी सीरिया गए और वहां पहले से मौजूद जिहादियों से मिले। गौरतलब है कि सितंबर, 2009 में ईटीआईएम को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाला गया और नागरिक सुरक्षा के चीन के मंत्रालय ने उसे पूर्वी तुर्किस्तान के चार में से एक आतंकी संगठन के तौर पर चिह्नित किया है। चीन में सीरिया के राजदूत इमाद मुस्तफा ने बताया कि सीरिया को पूर्वी तुर्किस्तान के जिहादियों की आतंकवादी गतिविधियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह माना कि कई देशों के आतंकवादी तुर्की-सीरिया की सीमा के पास और सीरिया में लड़ रहे हैं। उधर, चीन में तुर्की के राजदूत मूरत सलीम इसेनली ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि तुर्की भी आतंकी खतरे को झेल रहा है।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:03 PM
लापता मालवाहक जहाज की खोज में जुटे हैं विमान और पोत

खबारोस्क (रूस)। तीन विमान और तीन जहाज एक मालवाहक जहाज अमुर्स्काया की खोज में लगे हुए हैं। अमुर्स्काया नाम का यह मालवाहक जहाज समुद्र से लापता है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय के एक क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खोज अभियान में मौसम की स्थितियों, तेज हवाओं, आंधियों और अस्पष्ट दृश्यता के कारण बाधा आ रही है। रविवार को लापता हुए मालवाहक जहाज की खोज में बचावकर्मियों के साथ एक एमरकॉम्स के बीई-200 जहाज को रवाना किया गया है। खोज अभियान में एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर भी जुटा हुआ है। स्थानीय बचावकर्मी भी इस तटीय क्षेत्र की जांच कर रहे हैं। मालवाहक पोत अमुर्स्काया को निकोलाएस्क-आॅन-अमूर बंदरगाह पर पंजीकृत किया गया था, लेकिन रविवार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर आपातकालीन रेडियो ने संकेत देना बंद कर दिया। मालवाहक पोत से रेडियो संपर्क टूट जाने के बाद उस क्षेत्र में मौजूद जहाजों को तुरंत उस ओर भेज दिया गया। इससे पूर्व की रिपोर्ट के अनुसार इस जहाज पर 11 लोग सवार थे।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:04 PM
सरोगेसी के लिए आस्ट्रेलियाई कर रहे भारत का रुख

मेलबर्न। अभिभावक बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में आस्ट्रेलियाई सरोगेसी इंतजामात के वास्ते भारत का रुख कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सरोगेसी एजेंसी ‘सरोगेसी आस्ट्रेलिया’ के एक अध्ययन के अनुसार, व्यावसायिक सरोगेसी के लिए भारत को तरजीही स्थल के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद थाईलैंड और अमेरिका का नाम आता है। एजेंसी को पता चला है कि इस साल अब तक भारत में आस्ट्रेलियाई युगलों के लिए 200 सरोगेसी जन्म के मामले सामने आए, जबकि 2011 में 179, 2010 में 86 और 2009 में 47 बच्चों का जन्म हुआ। अध्ययन में आस्ट्रेलिया सरकार के आंकड़ों, 14 बड़ी वैश्विक सरोगेसी एजेंसियों के आंकड़ों और 217 आस्ट्रेलियाइयों के सर्वेक्षण को शामिल किया गया। भारत में सरोगेसी की औसत लागत 77,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर, जबकि अमेरिका में इस पर 1,76,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर का खर्च आता है। सरोगेसी का खर्च चुकाने के लिए रायशुमारी में भाग लेने वाले आधे लोगों ने कर्ज लिया, जबकि 45 फीसदी लोगों ने अपने खर्चे में कटौती की। कुछ और लोगों ने परिवार से पैसे का जुगाड़ किया तो कुछ ने संपत्ति बेच दी।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:04 PM
धूम्रपान दुनियाभर में ले लेगा एक अरब लोगों की जान

लंदन। आधा खरब डॉलर का तंबाकू उद्योग किसी आतंकवादी संगठन से कम नहीं है जो इस सदी में दुनियाभर में एक अरब लोगों की जान ले लेगा। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि दुनियाभर के विभिन्न देशों की सरकारों ने इस दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाए तो एक अरब लोग केवल धूम्रपान के कारण इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। दुनिया के इतिहास में धूम्रपान को सबसे बड़ी स्वास्थ्य आपदा बताया गया है क्योंकि धूम्रपान करने वालों में से 50 फीसदी की मौत कैंसर के कारण हो जाती है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी जॉन सेफरीन ने विश्व के सौ प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों को स्विस रिजोर्ट लुगानो में सम्बोधित करते हुए दुनियाभर की सरकारों को चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारों को वैश्विक तंबाकू उद्योग को नियंत्रित करने के लिए बेहद विशाल पैमाने पर कदम उठाने होंगे। ये सरकारें सिगरेटों की कीमतों में बहुत अधिक इजाफा करके इस दिशा में पहल करें या बड़ी सिगरेट कंपनियों के लाभ में भारी कटौती करें। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि धूम्रपान करने वाले 50 फीसदी लोगों को कैंसर लील लेता है और यह समय से पहले ऐसी मौत है जिससे बचा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद हर साल तीन करोड़ नए लोग धूम्रपान की चपेट में आ जाते हैं। विशेषज्ञों ने इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया है कि यदि सिगरेट कंपनियों द्वारा विकासशील देशों में गैर धूम्रपान करने वाले वर्ग को निशाना बनाने का चलन जारी रहा तो इस सदी के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते करोड़ों लोग कैंसर की चपेट में आ जाएंगे।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:05 PM
केट की निर्वस्त्र तस्वीरें खींचने वाला फोटोग्राफर जल्द होगा गिरफ्तार

लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू केट मिडल्टन की निर्वस्त्र तस्वीरें खींचने वाले पपराजी फोटोग्राफर की पहचान कर ली गई है और फ्रांसीसी पुलिस उसे गिरफ्तार करने वाली है। फ्रांसीसी पुलिस 30 वर्षीय डचेज आफ कैम्ब्रिज की निर्वस्त्र तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर की गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है। इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि इस फोटोग्राफर का नाम मामले की जांच कर रही खुफिया पुलिस को सौंप दिया गया है। फ्रांस की सरकारी वकील मैरी क्रिस्टीन दोबिग्ने ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलिस को तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर का पता चल गया है। ये तस्वीरें सितंबर में फ्रांस में ली गई थीं जहां शाही दंपती छुट्टियां मनाने गया था।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:05 PM
यूक्रेन में सत्तारूढ़ दल को बढ़त

कीव। यूक्रेन के संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ दल जीत की ओर बढ़ रहा है, हालांकि शीर्ष विपक्षी नेता को जेल भेजे जाने के कारण चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच की ‘पार्टी आफ रीजंस’ के उम्मीदवार पूरे देश में ज्यादातर स्थानों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इससे लगता है कि यह सत्ताधारी पार्टी संसद में अपने बहुमत को कायम रखने में सफल रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता युलिया तिमोशेंको जेल में हैं। इसी के मद्देनजर चुनाव में धांधली की आशंका भी जताई गई है। पश्चिमी देश यहां के चुनाव पर पैनी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि यूक्रेन रणनीतिक लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। यूक्रेन में राष्ट्रीय स्तर पर करीब 30 फीसदी मतदान स्थलों पर मतगणना की गई। इसके अनुसार सत्तारूढ़ दल को 37 फीसदी मत मिले हैं। यहां व्यक्तिगत स्पर्द्धा के लिए 450 सदस्यीय संसद की 225 सीटें निर्धारित हैं। इनमें से करीब 115 सीटें सत्तारूढ़ ‘पार्टी आॅफ रीजंस’ को मिल सकती हैं।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 05:11 PM
चिदंबरम ने पेश की ‘पंचवर्षीय वृहद योजना’
राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की कोशिश

नई दिल्ली। ऊंचे बजट घाटे को लेकर चिंतित वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राजकोषीय स्थिति सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को एक पंचवर्षीय वृहद योजना प्रस्तुत की। उम्मीद है कि इससे निवेश को बढ़ावा मिलने, मुद्रास्फीति पर अंकुश और आर्थिक वृद्धि दर तेज करने में मदद मिलेगी। चिदंबरम ने कहा कि इस योजना के तहत 2016-17 तक राजकोषीय घटे को 3 प्रतिशत पर लाने का प्रयास किया जाएगा। वित्त मंत्री को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.3 प्रतिशत के अंदर रहेगा। 2011-12 में यह 5.8 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि राजकोषीय स्थिति मजबूत होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ता है। ऐसी उम्मीद है कि इससे अर्थव्यवस्था तेज निवेश, ऊंची वृद्धि दर, नरम मुद्रास्फीति और दीर्घकालीन टिकाउपन के रास्ते पर लौटेगी। उल्लेखनीय है कि 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर घटकर नौ साल के निचले स्तर 6.5 प्रतिशत पर आ गई एवं इसमें और गिरावट आने की संभावना है। वर्ष 2012-13 में राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के संदर्भ में चिदंबरम ने भरोसा जताया कि सरकार विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपए और स्पेक्ट्रम की बिक्री से 40,000 करोड़ रुपए जुटाने में समर्थ होगी। राजस्व लक्ष्य के सम्बंध में उन्होंने कहा कि कर प्राप्तियों के तहत बजट में तय किए गए राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के हर प्रयास किए जाएंगे। सरकार को उम्मीद है कि योजनागत एवं गैर योजनागत खर्चों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक खर्चों विशेषकर पूंजीगत खर्चों के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाएगा, फिजूलखर्ची से बचने के हर प्रयास किए जाएंगे।
सरकार ने वित्त वर्ष 2012-13 के बजट में राजकोषीय घाटा 5.1 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है पर सोमवार को पेश की गई रूपरेखा के मुताबिक, इसके जीडीपी के 5.3 प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना है। चिदंबरम ने कहा कि 5.1 प्रतिशत बहुत चुनौतीपूर्ण है। सभी कारकों पर नजर डालने के बाद हमें लगता है कि यह 5.3 प्रतिशत रहेगा और हम इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। यह योजना आवश्यक है, इसे अवश्य लागू किया जाना चाहिए और सरकार चालू वित्त वर्ष में इसे लागू करने को लेकर बहुत गंभीर है। रूपरेखा में विजय केलकर समिति की सिफारिशों को अपनाया गया है, जिसमें समिति ने सुझाव दिया है कि सरकार को सुधार की पहल करनी चाहिए, विनिवेश कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए और सब्सिडी घटानी चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि सरकार चालू खाता घाटा और राजकोषीय घाटा की दोहरी चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि चालू खाता घाटा चालू वित्त वर्ष में घटकर 70.3 अरब डॉलर या जीडीपी के 3.7 प्रतिशत पर लाए जाने की संभावना है, जो वित्त वर्ष 2011-12 में 78.2 अरब डॉलर या जीडीपी का 4.2 प्रतिशत था। चिदंबरम ने कहा कि सरकार को भरोसा है कि पूंजी प्रवाह बढ़ने से चालू खाता घाटा का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा और इसका एक अहम हिस्सा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफआईआई और ईसीबी के जरिए आने की संभावना है। प्रत्यक्ष कर संहिता के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही है और संसद की स्थाई समिति की सिफारिशों पर गौर करने के बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम मौजूदा आर्थिक स्थिति को भी देख रहे हैं और इसलिए संसद में पेश होने वाले विधेयक के अंतिम संस्करण में यह परिलक्षित होगा। कुल मिलाकर हमें स्थाई समिति की सिफारिशों को मानना होगा।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 08:28 PM
रॉ में स्टाफ की कमी

नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) के सचिवालय में निदेशक या उप सचिव दर्जे के अधिकारियों की कमी है जो कार्मिक प्रबंधन और संगठन को साजो-सामान मुहैया कराने का काम करते हैं। अधिकारियों की उपलब्धता नहीं होने के कारण माना जा रहा है कि यह समस्या अगले तीन-चार साल तक बनी रह सकती है और इससे निपटने के लिए रॉ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को पत्र लिखकर खाली पदों को भरने में उसकी मदद मांगी है। सचिव (आर), कैबिनेट सचिवालय एस के त्रिपाठी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को लिखे एक पत्र में कहा, ‘कैबिनेट सचिवालय (रॉ) में सचिवालय कैडर में निदेशक या उप सचिव दर्जे के अधिकारियों की कमी है जो कार्मिक प्रबंधन और संगठन को साजो-सामान मुहैया कराने का काम करते हैं।’ उन्होंने डीओपीटी से अनुरोध किया है कि तीन साल की शुरूआती अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर काम करने के इच्छुक अधिकारियों के नाम भेजें। डीओपीटी ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को नियुक्ति के लिए योग्य अधिकारियों के नाम भेजने को कहा है।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 08:29 PM
‘हादसे की वजह पीड़ित की लापरवाही हो तो बीमा कंपनी नहीं दे सकती मुआवजा’

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में कहा है कि यदि हादसे की वजह पीड़ित की ही लापरवाही हो तो इसके लिए बीमा कंपनी को उसे मुआवजा देने के लिए जवाबदेह नहीं ठहराया जा सकता । न्यायमूर्ति जी पी मित्तल ने कहा कि यदि कोई हादसा पीड़ित की किसी गलती, लापरवाही या चूक की वजह से हुआ हो तो दुर्घटना में शामिल वाहन के मालिक या वाहन का बीमा करने वाली कंपनी पीड़ित को मुआवजा देने के लिए जवाबदेह नहीं है। न्यायालय ने कहा, ‘बीमा कंपनी बीमा के अनुबंध के आधार पर मालिक को क्षतिपूर्ति देती है। यह तब होता है जब इसमें तीसरा पक्ष शामिल होता है...’ फैसले में अदालत ने कहा, ‘जहां वाहन मालिक ने खुद ही कुछ ऐसा गलत किया हो जिसमें दूसरा व्यक्ति जख्मी हुआ हो तो वह अपनी बीमा कंपनी से तीसरे पक्ष से जुड़ी पॉलिसी के तहत खुद को मुआवजे की अदायगी के बारे में नहीं कह सकता। अपीलकर्ता बीमा कंपनी कोई मुआवजा देने के लिए जवाबदेह नहीं है...’ न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से दायर एक अपील पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। कंपनी ने उच्च न्यायालय मेंं मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के आदेश को चुनौती दी थी।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 08:33 PM
अल्पसंख्यकों को योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जांच करेगी सरकार: खान

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के नये मंत्री के रहमान खान ने आज कहा कि सरकार इस बात की जांच करेगी कि अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से कितना लाभ मिल पा रहा है। खान ने यहां मंत्रालय में पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को ये शिकायतें मिली हैं कि अल्पसंख्यक समुदायों को ध्यान में रखकर बनाए गये विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रहा है। इन कार्यक्रमों की समीक्षा का समय आ गया है।’ खान के साथ मंत्रालय के राज्यमंत्री निनोंग इरिंग ने भी पदभार संभाला। कर्नाटक से वरिष्ठ सांसद और राज्यसभा के उपासभापति रह चुके खान ने कहा कि वे उन मुद्दों पर ध्यान देंगे जिनके बारे में अल्पसंख्यक समुदायों का मानना है कि अब तक इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया। यह पूछे जाने पर कि आतंकवादी घटनाओं में पुलिस द्वारा मुस्लिम युवकों को ‘निशाना बनाया जाता है’, उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है और यह मामला गृह मंत्रालय से संबंधित है लेकिन ‘मुझे लगता है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को पीड़ित नहीं बनाना चाहिए।’ प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि संसद में सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक और वक्फ संशोधन विधेयक जैसे विधेयकों को पारित कराया जाए।

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 08:40 PM
मोदी ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

मंडी (हिमाचल प्रदेश)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ‘मौन मोहन सिंह’ हैं जिन्हें महंगाई और गरीब जनता की दुर्दशा की कोई चिंता नहीं है। मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल मौन मोहन सिंह हिमाचल प्रदेश आये थे और आज अखबारों में सबसे बड़ी खबर यह है कि मौन मोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में अपनी चुप्पी तोड़ी। यह अनुमान लगाना असंभव है कि वह देश के हालात के बारे में क्या सोचते हैं।’ मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी हमला बोलते हुए महंगाई तथा गरीबी के मुद्दों से नहीं निपटने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले सोनियाजी मंडी आई थीं। प्रधानमंत्री भी आये। मुझे खुशी और संतोष होता अगर प्रधानमंत्री और सोनियाजी गरीब जनता के बारे में अपनी चिंताएं जताते। महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर उन्हें कम से कम एक बार बोलना चाहिए।’ मोदी ने कहा, ‘क्या मैं आप से एक सवाल पूछ सकता हूं? क्या इन दोनों ने महंगाई पर बात की है। यह एक बड़ा राष्ट्रीय विषय है। क्या इस पर बोलने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की नहीं है।’ गौरतलब है कि महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर भाजपा प्रधानमंत्री की लगातार आलोचना करती रही है। कांग्रेस और सरकार ने इन हमलों के जवाब में कहा है कि प्रधानमंत्री नियमित रूप से मीडिया से संवाद करते हैं और जनसभाओं को संबोधित करने के साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी है। मोदी ने आज पहली बार प्रधानमंत्री पर हमला नहीं बोला। हाल ही में जब ब्रिटिश सरकार ने गुजरात सरकार के पिछले 10 साल से जारी बहिष्कार को खत्म किया तो मुख्यमंत्री ने कहा था कि ब्रिटेन भी उनके राज्य की अहमियत समझता है लेकिन प्रधानमंत्री उसे नहीं मानते। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता की भावनाओं की कद्र नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार अहंकार से भरी है। वे जनता की भावनाओं की चिंता नहीं करते। वे अपने तरीके से चलते हैं और मानते हैं कि दुनिया उनकी मुट्ठी में है।’ रियायती घरेलू गैस के सिलेंडरों की संख्या सीमित करने के फैसले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने हिमाचल में पी के धूमल नीत भाजपा सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त चूल्हे दिये जाने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वे आपसे सिलेंडर छीनते हैं। आमतौर पर एक परिवार को हर साल 24 सिलेंडर की जरूरत होती है। मैं पी के धूमल की तारीफ करुंगा जिन्होंने बिना दिल्ली की मदद के हर परिवार को चूल्हा दिलाया है। यह मानवीय कदम है।’ मोदी ने यह भी कहा कि घरेलू गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित करने का फैसला कांग्रेस को तबाह कर देगा। अपने भाषण के दौरान स्टोव दिखाते हुए उन्होंने कहा, ‘यह चूल्हा नहीं है बल्कि कांग्रेस के गाल पर थप्पड़ है। यह पूरी कांग्रेस को नष्ट कर देगा।’

Dark Saint Alaick
29-10-2012, 08:42 PM
बोस्नियाई ने मक्का के लिए की 5650 किमी की पैदल यात्रा

मास्को। एक 47 वर्षीय बोस्नियाई व्यक्ति ने हज करने के लिए पवित्र शहर मक्का तक की 5650 किलोमीटर लंबी यात्रा पैदल ही पूरी की। बताया जाता है कि सिनाद हादज्कि को सउदी अरब के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में स्थित पवित्र शहर तक पहुंचने के लिए दस माह का समय लगा और इस दौरान वह सर्बिया, बुल्गारिया, तुर्की, जोर्डन और युद्धग्रस्त सीरिया से होते मक्का पहुंचे। हादज्कि ने कहा, ‘एक भी दिन आराम से नहीं गुजरा । हर दिन नयी समस्या थी।’ वह दिसंबर में बोस्निया हर्जेगोविना के शहर बानोविसी से करीब 260 डालर की रकम लेकर हज पर पैदल रवाना हुए थे । अपनी 314 दिन की यात्रा के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा । रियो नोवेस्ती संवाद एजेंसी ने यह जानकारी दी है । बुल्गारिया से गुजरते हुए उन्हें दिसंबर में शून्य से 35 डिग्री नीचे के तापमान में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला । हादज्कि ने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान सबसे अधिक मुश्किल दौर सीरिया में पेश आया जहां पिछले साल से सरकार और विद्रोहियों के बीच खूनी संघर्ष जारी है । उन्होंने बताया कि सीरियाई सीमा पर ही दिक्कतें शुरू हो गयीं और उन्हें देश से गुजरने के लिए कहीं सरकारी सैनिकों तो कहीं विद्रोहियों से मान मनौव्वल करनी पड़ी। हादज्कि ने बताया, ‘एक सीरियाई सैनिक ने मुझसे (यदि जिंदा बचा तो) मक्का में उसके लिए प्रार्थना करने को कहा ।’

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:42 AM
राजधानी में दो नवंबर से खांटी भारतीय साहित्यकारों का जमघट

नई दिल्ली। गांव बने कस्बे, कस्बे बने शहर और शहर बन गए महानगर... इस तब्दीली के बीच देश में बोली, बानी और भाषा तेजी से प्रभावित हो रही हैं। इस मसले पर ‘गांव, कस्बा, शहर: बोली, बानी, भाषा’ विषय पर राजधानी में आगामी दो नवंबर से ‘खांटी भारतीय’ साहित्यकारों का जमघट लगेगा। वरिष्ठ कवि अशोक बाजपेयी ने कहा कि हिन्दी में 40 बोलियां है। मुख्य भाषा बोलियों के बीच संपर्क भाषा के रूप में कार्य करती है और मुख्य भाषा भी बोली ही है, जिसे हम ‘खड़ी बोली’ कहते हैं। 19वीं सदी में ब्रज, अवधी और हिन्दी भाषायी क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली में ही साहित्य लिखा गया। मगर हिन्दी ने बोलियों की अवज्ञा की है। उन्होंने कहा कि बोलियों की संपदा हिन्दी की सबसे बड़ी थाती है या यूं कहें कि संजीवनी है। संभवत: भारतीय बोली परिवार दुनिया में सबसे बड़ा है और हमारे यहां कहा जाता है कि हर ढाई कोस में बोली बदल जाती है। भाषायी बहुलता को एक भाषा से जोड़कर देखना यूरोपीय अवधारणा है। भारतीय ‘बोलियों’ की विविधताओं के इस ‘समन्वय’ में आने वाले रचनाकार न केवल भारतीय भाषाओं के रुझान पर चर्चा करेंगे, बल्कि बोलियों के महत्व पर भी प्रकाश डालेंगे। इसमें मुनव्वर राणा, काशीनाथ सिंह, अशोक वाजपेयी, लक्ष्मण गायकवाड़, चंद्रशेखर कंबर और रतन थियम शामिल हैं। कार्यक्रम के बारे में क्रिएटिव डायरेक्टर गिरिराज किराडू ने बताया कि हमारी कोशिश बुनियादी संरचना और विकृतियों की ओर ध्यान आकर्षित करना हैं। फर्क के बावजूद भारतीय भाषा परिवार की बहुलता और जटिलता को लोगों के सामने रखना है। उन्होंने कहा कि देश में हर महीने कोई न कोई साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होता रहता है, लेकिन ये कार्यक्रम अंग्रेजी भाषा के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। हमारी कोशिश है कि ‘खांटी भारतीय’ भाषाओं और उनके प्रयोग के बारे में चर्चा की जाए। यह समन्वय के कार्यक्रम का दूसरा वर्ष है। वहीं, एक अन्य किएटिव डायरेक्टर सत्यानंद निरूपम ने बताया कि हमारी कोशिश इस प्रश्न को उठाना है कि भारतीय भाषाओं का स्वरूप क्या है और भारतीय साहित्य की दृष्टि से इसका महत्व क्या है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:43 AM
ब्लैकबेरी संदेश पर निगरानी का मामला
आपरेटर लगाएं आवश्यक यंत्र व प्रणाली : डॉट

नई दिल्ली। सरकार ने सभी दूरसंचार कंपनियों को कानूनी तरीके से ब्लैकबेरी मोबाइल हैण्डसेट की विशिष्ट सेवाओं पर निगाह रखने के लिए 31 दिसंबर तक आवश्यक यंत्र और प्रणाली लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए इस स्मार्टफोन की विनिर्माता कंपनी द्वारा सुरक्षा एजेंसियों को समाधान मुहैया कराए जा रहे हैं। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने एक बयान में कहा है कि कनाडा की रिसर्च इन मोशन (रिम) की सेवा को पकड़ने के लिए गहन विचार-विमर्श हुआ है। लेकिन दूरसंचार सेवा प्रदाता उनके द्वारा दी जा रही ब्लैकबेरी सेवाओं की निगरानी या उन्हें पकड़ने के लिए प्रणाली का क्रियान्वयन नहीं कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 31 दिसंबर तक ब्लैकबेरी की सेवाओं को पकड़ने की प्रणाली लगाने का निर्देश दिया जाता है। बयान के अनुसार रिम को कहा गया है कि वह ब्लैकबेरी इंटरनेट सेवाओं के मामले में दूरसंचार कंपनियों के साथ विचार-विमर्श में समाधान तथा वेब ब्राउजिंग जरूरत को पूरा करें। रिम ने इसके लिए मुंबई में सर्वर लगाने की सहमति दी है। दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे ऐसी प्रणाली के साथ तैयार रहें जिसे रिम के सर्वर के साथ जोड़ा जा सके। बयान में बताया गया है कि इस बारे में एमटीएनएल को छोड़कर अन्य दूरसंचार कंपनियों से जवाब मिल गया है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:43 AM
नए एफएम स्टेशनों की नीलामी पर विचार कर रहा मंत्री समूह

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि सरकार भारत को टेलीपोर्ट केंद्र बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ताकि देश में विश्व के टीवी प्रसारकों के लिए कार्यक्रमों की अपलिंकिंग और डाउन लिंकिंग सुविधा दी जा सके। इसके आलावा मंत्रियों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) देश के 290 शहरों में 839 नए एफएम स्टेशन की नीलामी से जुड़े मुद्दों पर विचार कर रहा है। पहले चरण के तहत स्टेशनों की नीलामी का काम चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा मीडिया और मनोरंजन पर आयोजित सम्मेलन के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा कि ईजीओएम देश के 290 शहरों में 839 नए एफएम स्टेशन की नीलामी से जुड़े मुद्दों पर विचार कर रहा है और पहले चरण के तहत स्टेशनों की नीलामी का काम चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो की पहुंच और सामग्री बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। वर्मा ने कहा कि मंत्रालय देश को टेलीपोर्ट हब बनाने के लिए कदम उठाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इस बारे में जल्दी ही उद्योग जगत के साथ चर्चा करेगा। देश के टेलीपोर्ट हब बनने से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) में तेजी लाने तथा अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आकर्षित करने में मदद मिल सकती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत को टेलीपोर्ट हब बनाने पर सक्रियतापूर्वक विचार कर रहा है ताकि देश को हांगकांग और सिंगापुर की तरह अपलिंकिंग और डाउन लिंकिंग केन्द्र बनाया जा सके। मंत्रालय इसके तौर-तरीके, चुनौतियां और योजनाओं पर परामर्श शुरू करेगी। इस दिशा में कुछ कदम उठाते हुए सरकार ने हाल ही में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), आईपी टीवी, मोबाइल टीवी आदि में 74 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी है। यह कदम देश को डिजिटलीकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश बनाने में मददगार होगा।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:44 AM
एचसीएल ने टैबलेट रेंज पर की त्यौहारी पेशकश

नई दिल्ली। एचसीएल इन्फोसिस्टम लिमिटेड ने अपने टैबलेट की रेंज पर त्यौहारी पेशकश की घोषणा की जो 13 नवंबर तक लागू रहेगी। इसमें उपभोक्ताओं को एचसीएल मी टैबलेट, एचसीएल मी लैपटाप और महंगी मोटरसाइकिलें जीतने का मौका मिलेगा। इस मौके पर एचसीएल इन्फोसिस्टम के कार्यकारी उपाध्यक्ष गौतम आडवाणी ने कहा कि ये पेशकश इस त्यौहारी सीजन में हमारे उपभोक्ताओं को और उत्साह प्रदान करेगा। त्यौहार लोगों में जोश भरते हैं जिससे लोग इस दौरान खरीदारी करते हैं। हमारी कोशिश इस त्यौहार में ग्राहकों के जीवन में और खुशियां लाने की है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:44 AM
वाइजनर ने रिलायंस फुटप्रिंट से किया गठजोड़

नई दिल्ली। एयरवाक ब्रांड नाम से फुटवियर बेचने वाली अमेरिकी कंपनी वाइजनर वर्ल्डवाइड ने रिलायंस फुटप्रिंट के साथ विशेष गठजोड़ करने की घोषणा की है। इस गठबंधन के तहत भारत में कंपनी के एयरवॉक ब्रांड के उत्पाद केवल रिलायंस फुटप्रिंट के स्टोर्स के जरिए बेचे जाएंगे। कंपनी देशभर में रिलायंस फुटप्रिंट के 80 स्टोर्स में 8 से 14 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए ये उत्पाद उपलब्ध कराएगी। वाइजनर वर्ल्डवाइड क्रिएशन की उपाध्यक्ष (दक्षिण-पूर्व एशिया) भावना झा ने कहा कि इस गठबंधन के जरिए भारतीय उपभोक्ता वैश्विक ब्रांड का आनंद ले सकेंगे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:46 AM
फिर पेश नहीं हुई इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता

जयपुर। राज्य विधानसभा के विशेषाधिकार हनन मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद महिला इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता सोमवार को भी विधानसभा सचिव के सामने पेश नहीं हुईं। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने गुप्ता की याचिका निस्तारित करते हुए उन्हें 29 अक्टूबर को विधानसभा सचिव के सामने पेश होने के निर्देश दिए थे। दूसरी ओर, विधानसभा सचिवालय के ओएसडी एवं कार्यवाहक सचिव प्रकाशचंद पिछौला ने बताया कि रत्ना गुप्ता को विधानसभा की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है लेकिन शाम छह बजे तक सचिवालय का कार्य समय है, ऐसे में चाहें तो वे उपस्थित हो सकती हैं। इस बीच उनकी बहन एडवोकेट ऊषा गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि वे हाईकोर्ट के एकलपीठ के आदेश की खंडपीठ में अपील करेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एकलपीठ के सामने एक अर्जी लगाकर अपील के लिए समय मांगा है। इधर, सोमवार को पुलिस एवं मीडिया नजरें विधानसभा पर टिकी रही। पुलिस महकमे के आला अफसर भी इस पर निगाह रखे हुए थे कि रत्ना गुप्ता विधानसभा सचिव के सामने पेश होती हैं या नहीं। दोपहर में रत्ना गुप्ता की एडवोकेट बहन ने पत्रकारों को बताया कि वे विधानसभा की समिति के सामने हाजिर नहीं होंगे। एडवोकेट ऊषा गुप्ता ने इस मामले में हाईकोर्ट की एकलपीठ के फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने जज की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। एडवोकेट ऊषा गुप्ता ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन अगर किसी आदेश से हमें लगता है कि न्याय नहीं मिला है या आदेश गलत है, तो उसकी अपील करना हमारा अधिकार है। खंडपीठ और सुप्रीम कोर्ट इसीलिए बने हैं। एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि कानून का सम्मान करते हुए ही हमने एकलपीठ में अर्जी लगाकर अपील के लिए समय मांगा है। उल्लेखनीय है कि तीन नोटिस देने के बाद भी रत्ना गुप्ता विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुई तो सर्वदलीय बैठक में किए गए निर्णय के अनुसार समिति ने पुलिस महानिदेशक को उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। पुलिस ने रत्ना गुप्ता की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर पुलिस ने समिति को बताया कि रत्ना गुप्ता को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसके बाद 18 अक्टूबर की शाम को उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस दौरान रत्ना गुप्ता ने डाक से छुट्टी की अर्जी भेजी। इस पर उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया, लेकिन वे बोर्ड के सामने भी हाजिर नहीं हुईं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:46 AM
राठौड़ को फिलहाल गिरफ्तारी से मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर

जयपुर। बहुचर्चित दारा सिंह मुठभेड़ प्रकरण में फिर से कानून के दायरे में फंसे पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। जयपुर की निचली अदालत ने सीबीआई के राठौड़ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई 31 अक्टूबर तक टाल दी है। दूसरी ओर, राठौड़ ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर दी है। सीबीआई ने प्रार्थनापत्र पेश कर अदालत में दलील दी थी कि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राठौड़ ने सरेंडर नहीं किया है, इसलिए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया जाए और डीजीपी को उस पर अमल करने के लिए कहा जाए। अदालत ने सीबीआई और राठौड़ के वकील की दलीलों को सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर तक टाल दी। राठौड़ के वकील अजय कुमार जैन ने कहा कि अदालत ने अपने फैसले में फॉरबीथ शब्द का उपयोग किया है, जिसका मतलब अपील मियाद निकलने के बाद होता है। कोर्ट ने तुरंत सरेंडर करने को नहीं कहा था। जैन का कहना था कि सीबीआई कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर रही है। उधर, राठौड़ ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर दी है। इस मामले में एकतरफा सुनवाई नहीं हो, इसके लिए सीबीआई ने भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट दायर की है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:47 AM
तृणमूल कांग्रेस ने नहीं दिया शिष्टाचार का परिचय : कांग्रेस
मंत्रिमंडल विस्तार पर दी प्रतिक्रिया को ‘स्तब्ध’ करने वाला बताया

कोलकाता। कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल से तीन सांसदों को शामिल करने पर तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया को शिष्टाचार के विपरीत बताया है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भूइयां ने कहा कि हम उनसे न्यूनतम शिष्टाचार की अपेक्षा करते हैं, लेकिन उन्होंने कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया। रविवार को हुए मंत्रिमंडल के फेरबदल के तहत कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी, दीपा दासमुंशी और ए. एच. खान चौधरी ने शपथ ली थी। भूइयां ने कहा कि कल तृणमूल के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं ने जो प्रतिक्रिया दी वह ‘स्तब्ध’ करने वाली है। तृणमूल ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला खुद लिया था। हमने उन्हें छोड़ने के लिए नहींकहा था। उन्होंने कहा कि जनता ने तृणमूल और कांग्रेस गठबंधन को राज्य में बदलाव और विकास के लिए वोट दिया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बंगाल की जनता का विकास का सपना चकनाचूर कर दिया। तृणमूल नेता सौगत राय ने कल कहा था कि ममता बनर्जी के आलोचक तीन कांग्रेस सांसदों को मंत्रिमंडल में सिर्फ तृणमूल को चुभोने के लिए शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:48 AM
सचिन के नामांकन विवाद के स्थानांतरण की याचिका खारिज
उच्चतम न्यायालय ने विधायक सिसोदिया से नाराजगी भी जताई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राज्य सभा में सचिन तेदुंलकर के नामांकन के खिलाफ दो उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं के स्थानांतरण के लिए दायर याचिका सोमवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति सुरिन्दर सिंह निज्जर और न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह विचार योग्य मामला नहीं है। न्यायाधीशों ने यह मसला उच्चतम न्यायालय में लाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। दिल्ली के पूर्व विधायक राम गोपाल सिंह सिसोदिया ने सचिन तेदुंलकर के नामांकन के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिकाएं लंबित होने के तथ्य के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरण याचिका दायर की थी। दिल्ली उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर करने वाले सिसोदिया चाहते थे कि दो उच्च न्यायालयों में एक ही मसला लंबित होने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय इसे अपने यहां मंगाकर सुविचारित व्यवस्था दे। दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में सिसोदिया ने सचिन तेदुंलकर के राज्य सभा में नामांकन को चुनौती देते हुए कहा था कि नामांकन के लिए संविधान में प्रदत्त श्रेणियों में यह खिलाड़ी नहीं आता है। उनका तर्क था कि संविधान में सिर्फ कला, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और साहित्य के क्षेत्र से ही गणमान्य व्यक्तियों का राज्य सभा में नामांकन करने का प्रावधान है। याचिका में कहा गया था कि खेल जगत के किसी व्यक्ति को मनोनीत करना असंवैधानिक है। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सचिन तेदुंलकर के राज्य सभा के सदस्य के रूप में सदस्यता लेने पर रोक लगाने से इन्कार करते हुए छह मई को अतिरिक्त सालिसीटर जनरल ए. एस. चंडियोक से कहा था कि वह सरकार से आवश्यक निर्देश प्राप्त करें। यही नहीं, 14 मई को उच्चतम न्यायालय ने भी सचिन तेदुंलकर का नामांकन रद्द करने के लिए याचिका खारिज करते हुए सिसोदिया से कहा था कि उन्हें उच्च न्यायालय जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:49 AM
एफडीआई से देश के एमएसएमई प्रभावित नहीं होंगे
मंत्रालय संभालने के बाद मुनियप्पा ने कही बात

नई दिल्ली। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री के एच मुनियप्पा ने कहा है कि बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के आने से देश के एमएसएमई प्रभावित नहीं होंगे। मुनियप्पा ने एमएसएमई मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बहु ब्रांड खुदरा में एफडीआई आने से पड़ने वाले प्रभावों से एमएसएमई को बचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खुदरा कारोबार में एफडीआई आने से वैश्विक स्तर पर बेहतर गुणवत्ता की वजह से भारतीय एमएसएमई को भी उसके अनुरूप उत्पाद बनाने की चुनौती होगी, लेकिन इससे उनका दुनिया भर में विस्तार होगा। नियप्पा ने कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार देश के हर बेरोजगार को रोजगार देने का लक्ष्य है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी को सरकारी नौकरी दी जाएगी, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार के योग्य बनाया जाएगा और उन्हें काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस काम में उनके मंत्रालय की महती भूमिका होगी क्योंकि देश में एमएसएमई क्षेत्र में छह करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है और इस क्षेत्र में 2.61 करोड़ उद्यमी कार्यरत हैं। युवाओं को उद्यमी बनाने की दिशा में उनका मंत्रालय काम कर रहा है। मुनियप्पा ने बताया कि देश के निर्यात में एमएसएमई की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है और विनिर्माण में इसकी भागीदारी 45 प्रतिशत है। इनमें बढोतरी हो रही है। यह क्षेत्र अभी छह हजार से अधिक उत्पादों का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने लोगों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शुरूकी है और आगे भी कई कार्यक्रम शुरूकिए जाएंगे। लोगों विशेषकर युवाओं को दक्ष बनाने के उद्देश्य से भी कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर मंत्रालय के सचिव विवेक राय और राष्टñीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एच पी कुमार भी उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 12:52 AM
त्वरित फैसलों और निवेश पर रहेगा जोर : मोइली


नई दिल्ली। नए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने पेट्रोलियम क्षेत्र में जल्द फैसले लेने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उचित माहौल बनाने का वादा किया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, 72 वर्षीय मोइली ने कहा कि उनकी प्राथमिकता घरेलू क्षेत्र में तेल और गैस की खोज को तेज करना और आयात पर निर्भरता को कम करना होगी। मोइली ने कहा कि जल्द फैसले लेने और नवीन प्रयासों पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि फैसलों में देरी से देश का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि किसी एक अथवा दो व्यक्तियों या फिर कंपनियों के फायदे के लिए नहीं बल्कि देशहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे। देश में तेल एवं गैस खोज के लिए उपयुक्त माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि देश की आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके। उन्होंने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए देश में तेल खपत तीन गुना से अधिक करने का लक्ष्य रखा है। मोइली ने कहा कि वह प्रति व्यक्ति तेल की खपत सालाना छह बैरल लाने के लिए जल्द ही एक रूपरेखा पेश करेंगे। वैश्विक स्तर पर तेल की प्रति व्यक्ति सालाना खपत औसतन 14 बैरल है, जबकि विकासशील देशों में यह सालाना प्रति व्यक्ति 3 बैरल है। भारत में प्रति व्यक्ति सालाना खपत 1.2 बैरल है। बिजली परियोजनाओं में लाई जाएगी तेज गति : बिजली देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। बिजली उत्पादन परियोजनाओं को चलाने की तेज गति सुनिश्चित की जाएगी। यह बात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां बिजली मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कही। उन्होंने कहा कि कोयला एवं पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से बिजली क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वह बिजली क्षेत्र और विषय की बेहतर समझ विकसित करने के बाद अन्य प्राथमिकताएं तय करेंगे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:54 PM
जंगल में घास काट रही महिला से बलात्कार

शाजापुर ! जंगल में घास काट रही बीस वर्षीय एक विवाहित महिला से उसके गांव के ही एक युवक ने मारपीट कर जबरन बलात्कार किया और फरार हो गया। जिले के कानड पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर गौमा का डेरा (पालड़ा) गांव की बीस वर्षीय एक विवाहित महिला गत शुक्रवार शाम जब निकटवर्ती जंगल में घास काट रही थी, तभी उसी गांव के विक्रम बंजारा ने उससे मारपीट की तथा बलात्कार कर भाग खड़ा हुआ। महिला ने शनिवार को कानड पुलिस थाने आकर घटना की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद एफआईआर दायर कर आरोपी विक्रम की तलाश शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसने शोर मचाया, तभी आसपास काम कर रहे लोग वहां इकट्ठे हो गए और उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:56 PM
विकलांग बलात्कार पीड़िता को थप्पड़ मारने के आरोप में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ ! हरियाणा पुलिस ने एक विकलांग बलात्कार पीड़िता और उसके पति को कथित तौर पर थप्पड़ मारने और धमकाने के आरोप में विपक्षी राष्ट्रीय लोकदल के लोहारू से विधायक धरमपाल ओबरा और उनकी पत्नी शीला के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इन लोगों पर पीड़िता और उसके पति के खिलाफ कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर भी मामला दायर किया गया है । पीड़ित भिवनी के ओबरा गांव के निवासी हैं और दलित हैं । भिवानी के पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह ने बताया, ‘हमने ओबरा के भतीजे राजिंदर के खिलाफ शनिवार को एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की ,जिसपर पीड़िता से बलात्कार करने और उसकी वीडियो क्लिप बनाने तथा दंपति को धमकाने के लिए मामला दायर किया गया है ।’ सिंह ने बताया, ‘धरमपाल ओबरा और उनकी पत्नी को पीड़िता को थप्पड़ मारने और दंपति को धमकाने के लिए उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है ।’ अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि अक्तूबर 2011 से फरवरी 2012 तक ओबरा गांव के रहने वाले राजिंंदर ने उसके साथ बलात्कार किया जबकि उसका पति कुछ माह के लिए राजस्थान गया था । उसने उसका वीडियो क्लिप बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को भी बताई तो वह उसे बर्बाद कर देगा। फरवरी में जब पीड़िता का पति वापस आया तो उसने उसे सारी बात बताई । पीड़िता का कहना है कि इस बीच विधायक ने उनपर दबाव डाला कि वे राजिंदर के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराएं । उन्होंने और उनकी पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारे और अपशब्द कहे ।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:56 PM
फोर्ड इंडिया ने शुरू की क्विक लेन सेवा

बेंगलूरू। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के तहत आज अपनी पहली क्विक लेन सेवा यहां शुरू की। क्विक लेन सेवा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को कम समय में बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके। इस सेवा के तहत ग्राहकों को कारों की सर्विसिंग के लिए ‘पहले से समय’ नहीं लेना होगा। कंपनी के बयान के अनुसार दस हजार वर्ग फुट क्षेत्र में स्थित यह सर्विस सेंटर एक दिन में 35 कारों की सर्विस करने में सक्षम है। फोर्ड के एशिया प्रशांत और अफ्रीकी बाजार के प्रभारी कार्यकारी निदेशक (ग्राहक सेवा) जॉन कूपर ने यहां कहा कि फोर्ड इंडिया ने 127 शहरों में 241 बिक्री और सर्विस सेंटर स्थापित कर रखे हैं और तीन-चार चाल में वह इनकी संख्या 500 तक करने की योजना बना रही है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:57 PM
कोल इंडिया के उत्पादन में बढ़ोतरी

कोलकाता। दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड. (सीआईएल) का उत्पादन लगातार तीन महीनों तक नकारात्मक रहने के बाद सितंबर 2012 में 19.02 फीसदी की बढ़त दर्ज करने में सफल रहा है। इंडिया कोल मार्केट वॉच के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में सीआईएल का कोयला उत्पादन 287.1 लाख टन रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 241.2 लाख टन रहा था। इस तरह सितंबर 2011 के मुकाबले कोयला उत्पादन 19.02 प्रतिशत की बढ़त पर रहा है। हालांकि अगस्त 2012 के 285.8 लाख टन की तुलना में यह बढोतरी केवल 0.45 प्रतिशत ही है। इसके पहले जून, जुलाई और अगस्त लगातार तीन महीनों में सीआईएल का उत्पादन गिरा था। अगस्त में उत्पादन 10.18 प्रतिशत और जुलाई में 3.81 प्रतिशत गिरा था। इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में सीआईएल का कायेला उत्पादन 8.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1915.7 लाख टन पर पहुंचने में सफल रहा है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:57 PM
डायल ने किया माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार

नई दिल्ली। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन प्राइवेट लिमिटेड (डायल) ने हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले लोगों को जानकारी देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक करार किया है। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई प्रभाकर राव ने यहां बताया कि इस करार के साथ माइक्रोसॉफ्ट अपने सॉफ्टवेयर विंडोज 8 को आईजीआई हवाई अड्डे के सम्बन्ध में जानकारी देने के अनुकूल बनाएगा। विंडोज 8 में जीएमआर डेल्ही एयरपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को हवाई अड्डे के सम्बन्ध में ताजा जानकारी मिल सकेगी। राव ने बताया कि इस एप्लीकेशन से दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को लाभ होगा। उन्हें इससे उड़ान सम्बंधी जानकारी, आगमन और प्रस्थान का वास्तविक समय, मौसम की जानकारी और हवाई अड्डे पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। इस एप्लीकेशन को माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:58 PM
सरकार के सुधारात्मक कदमों का दिख रहा असर : सेबी
आईपीओ गड़बड़ी सम्बंधी शिकायतों में आई कमी

मुंबई। पूंजी बाजार के प्रति कॉरपोरेट और निजी निवेशकों का भरोसा फिर से कायम होने से उत्साहित भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि हाल में सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों का असर दिखने लगा है। इससे आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में गड़बड़ी सम्बन्धी शिकायतें कम हुई हैं। सेबी प्रमुख यू के सिन्हा ने यहां कहा कि यह देखने में आ रहा है कि अर्थव्यवस्था और बाजार के प्रति भरोसा फिर से कायम हो रहा है। जो कंपनियां अभी तक निवेश नहीं कर रही थीं, वे अब फिर से निवेश करना चाहती हैं। सिन्हा ने कहा कि अभी तक आईपीओ बाजार ठंडा रहा है, लेकिन पिछले चार सप्ताह में इसके प्रति फिर से निवेशकों की रुचि देखने कोे मिल रही है जो इस बात का संकेत है कि लोगों का भरोसा कायम हो रहा है। सरकार और सेबी द्वारा पिछले कुछ माह में उठाए गए सुधारात्मक कदमों के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि इन सभी उपायों से निश्चित रूप से निवेशकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिली है। इसका प्रभाव दिख रहा है। उन्होंने उन कदमों का जिक्र किया जो बाजार नियामक ने खुदरा निवेशकों के हितों के साथ समझौता किए बिना आईपीओ को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए हैं। सिन्हा ने कहा कि इन उपायों को शेयरों के अधिक मूल्य और सूचीबद्धता के दिन उनमें किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए लागू किया गया है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि छोटे निवेशकों को शेयरों का निश्चित आवंटन हो सके। सेबी प्रमुख ने कहा कि इन सभी कदमों से निवेशकों के हितों को संरक्षित करते हुए बाजार का विकास करने में मदद मिली है। सिन्हा ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि छह महीने पहले ही यह प्रणाली शुरू की गई थी और उसके बाद बाजार में 5-6 इश्यू आ चुके हैं, और किसी में भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। निवेश को प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि जहां तक सार्वजनिक क्षेत्र की बात है, सरकार राष्ट्रीय निवेश बोर्ड का गठन कर रही है। इसके पीछे विचार मंजूरी की प्रक्रिया को तेज करने का है जिससे सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश प्रक्रिया को तेज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से मदद तो मिली है ही, देश के बाहर के कारकों से भी मदद मिली है। इस साल विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह रिकॉर्ड रहा है। चालू कैलेंडर साल में अब तक बाजार ने 20 प्रतिशत का बेहद अच्छा रिटर्न दिया है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:58 PM
भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक

नई दिल्ली। भारत 2012 में दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बनकर उभरा है। यूएसडीए की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चावल निर्यात के मामले में थाइलैंड को तीसरे पायदान पर ढकेल दिया है। वर्ष 2011 में 1.06 करोड़ टन चावल का निर्यात कर थाइलैंड पहले पायदान पर रहा था। हालांकि, 2012 में उसका निर्यात घटकर 65 लाख टन पर आ गया। वहीं दूसरी ओर, भारत का चावल निर्यात 17.5 लाख टन बढकर 97.5 लाख टन पर पहुंच गया। इससे 2012 में पहली बार भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया। भारत के बाद दूसरे पायदान पर वियतनाम रहा, जिसने 70 लाख टन चावल का निर्यात किया, जबकि 65 लाख टन चावल का निर्यात कर थाइलैण्ड तीसरे पायदान पर रहा। पाकिस्तान 37.5 लाख टन चावल निर्यात के साथ चौथे स्थान पर, जबकि अमेरिका 35 लाख टन चावल निर्यात के साथ पांचवे पायदान पर रहा। भारत 2011 में चावल निर्यात के मामले में तीसरे पायदान पर था। अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि वर्ष 2012 में वैश्विक चावल उत्पादन 46.48 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:59 PM
वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड बिक्री की राह पर टोयोटा

टोक्यो। चीन में बिक्री में आई गिरावट को नजरअंदाज करते हुए दुनिया की प्रमुख वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्प ने कहा है कि शेष एशिया और अमेरिका में मजबूत वृद्धि के बूते वह साल के दौरान रिकार्ड बिक्री दर्ज कर सकती है। टोयोटा मोटर कॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष युकितोशी फूनो ने यहां इस बात को स्वीकार किया कि चीन में समस्या की वजह से कंपनी के लिए वैश्विक स्तर पर 97.6 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करना थोड़ा मुश्किल है। जापान ने अपने नियंत्रण वाले एक छोटे से द्वीप का राष्ट्रीयकरण किया है, जिस पर चीन दावा करता रहा है। इसके बाद चीन में जापान की वस्तुुओं का बहिष्कार शुरू हो गया है। चीन में पिछले कुछ माह में टोयोटा की बिक्री आधी रह गई है। टोयोटा ने इस साल चीन में 10 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा था, जिसे अब हासिल कर पाना मुश्किल है। इसके बावजूद फूनो ने भरोसा जताया कि इस साल वैश्विक स्तर पर टोयोटा की बिक्री नया रिकार्ड बना देगी। इससे पहले का रिकार्ड 2007 में बना था जब कंपनी ने 93.7 लाख वाहन बेचे थे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:59 PM
एशियाई कुशल कार्यबल पर आस्ट्रेलिया की नजर

मेलबर्न। एशियाई क्षेत्र में पैठ बनाने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना के मद्देनजर आस्ट्रेलिया ने भारत सहित एशियाई देशों से अत्यधिक कुशल लोगों को अपने देश में आकर्षित करने की तैयारी की है ताकि वह अपनी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए एक शिक्षित और उत्पादक कार्यबल तैयार कर सके। आस्ट्रेलिया के आव्रजन एवं नागरिकता मंत्री क्रिस बोवेन के मुताबिक यहां जारी ‘एशियाई शताब्दी श्वेत पत्र’ में सरकार ने एशियाई क्षेत्र के साथ गहरा एवं मजबूत सम्बन्ध बनाकर देश के विकास के लिए अवसरों को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार उच्चतर माध्यमिक स्तर से ऊपर की शिक्षा और आस्ट्रेलियावासियों को कुशल कामगार बनाने में अप्रत्याशित निवेश कर रही है, हमें ऐसे आव्रजकों की जरूरत है जो अपने विशेष कौशल का इस्तेमाल आस्ट्रेलिया के विकास में करें। वर्ष 2011-12 में आस्ट्रेलिया के आव्रजन कार्यक्रम में शीर्ष 10 में से 7 देशों में भारत, चीन, फिलीपींस, श्रीलंका, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और वियतनाम शामिल हैं जहां से सबसे अधिक संख्या में लोग आस्ट्रेलिया आए। बोवेन ने कहा कि हमारे देश में विदेशी मूल के लोगों में एक चौथाई से अधिक एशियाई हैं और करीब 15 लाख आस्ट्रेलियाई एक या एक से अधिक एशियाई भाषाएं अच्छी तरह से बोल लेते हैं। इन भाषाओं में मंदारिन, कैंनोनीज, वियतनामी, हिंदी, पंजाबी, इंडोनेशियाई, कोरियाई, तागालोग और जापानी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 03:59 PM
फोर्स मोटर्स करेगा एक हजार करोड़ रुपए का निवेश

बेंगलूरू। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी फोर्स मोटर्स ने अपने कारोबार विस्तार और नए वाहनों को पेश करने के लिए अगले दो-तीन वर्षों में एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन के रतन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दो से तीन वर्षों में कंपनी कई नए वाहन लेकर आने वाली है और इसके लिए बडेþ पैमाने पर निवेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश के पीथमपुर में 500 करोड़ रुपए की लागत से नया संयन्त्र लगाना भी इस निवेश योजना का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में फोर्स मोटर्स विदेशी कंपनी डैमलर एजी से मिले लाइसेंस के तहत प्रीमियम रेंज का एक बहुपयोगी वाहन (एमयूवी) भी लाने जा रहा है। इसके अलावा अगले दो-तीन वर्षों में कंपनी अपने कई वाहनों के नए संस्करण भी लेकर आने वाली है। इसके पहले उन्होंने छोटे आकार की बस, ट्रेवलर 026 को लॉन्च किया। करीब 11 लाख रुपए की कीमत वाली इस बस में 26 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी इस साल एक हजार और अगले साल पांच हजार ट्रेवलर 026 बसों का उत्पादन करेगी।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:00 PM
वीनस दवा को मैक्सिको से मिला पेटेंट

चंड़ीगढ। दवा कंपनी वीनस रीमेडीज लिमिटेड की प्रतिजैविक दवा वैनकोप्लस को मैक्सिको में पेटेंट मिला है। इस दवा का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से निपटने में किया जाता है। वीनस ने यहां बयान जारी कर कहा कि इस दवा को मैक्सिको पेटेंट कार्यालय से पेटेंट मिल गया है और यह फरवरी 2026 तक वैध रहेगा। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और अनुसंधान निदेशक मनु चौधरी ने कहा कि ऐसे समय में जबकि एमआरएसए तीव्रता में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है मैक्सिको से इस दवा को पेटेंट मिलना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह दवा एमआरएसए, वीआरएसए और बहु दवा प्रतिरोधक जीवाणु से होने वाले रोगों जैसे- निमोनिया, मस्तिष्क ज्वर आदि को रोकने में कारगर है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:00 PM
तूफान से न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में व्यापार निलंबित

न्यूयॉर्क। चक्रवाती तूफान सैंडी के अमेरिका के पूर्वी समुद्री तट की ओर बढ़ने की आशंका जताए जाने के बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नास्डैक में शेयर कारोबार आज दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया। ग्यारह सितंबर के आतंकी हमले के बाद यह पहली बार है जब इन दो प्रमुख शेयर बाजारों में व्यापार निलंबित किया गया है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने शुरुआत में कहा था कि वह कारोबार का संचालन जारी रखेगा, लेकिन बाद में उसने बाजार बंद करने का निर्णय किया। 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद तीन दिन तक एक्सचेंज को बंद रखा गया था। नास्डैक ने भी घोषणा की है कि वह आज कारोबार बंद रखेगा। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि अन्य एक्सचेंजों एवं कारोबारियों के साथ परामर्श करने के बाद यूरोनेक्स्ट को सोमवार को बंद रखने का निर्णय किया गया है। बयान में कहा गया है कि हम बाजार और नियामकीय समुदाय की चिंता समझते हैं कि चक्रवाती तूफान सैंडी हमारे लोगों एवं समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भयंकर मुश्किलें पैदा करेगा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उधर, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय भी चक्रवाती तूफान सैंडी के प्रभाव के चलते बंद रहेंगे। साथ ही यहां की सभी बैठकें भी निरस्त कर दी गर्इं हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तूफान वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क एवं बोस्टन तक को प्रभावित कर सकता है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:01 PM
सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र के सफल रहने की उम्मीद
एफडीआई मुद्दे पर मतविभाजन की विपक्ष की योजना ने निपटने को तैयार : कमलनाथ

नई दिल्ली। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर मतविभाजन की विपक्ष की योजना और अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा के बावजूद सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र के अच्छा और सफल रहने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभर संभालने के बाद कमलनाथ ने कहा कि जब यह बात सामने आएगी, तब इससे निपटा जाएगा। अभी किसी अविश्वास प्रस्ताव की बात नहीं है। संसद को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहा कि वह संसदीय प्रक्रियाओं में आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगे। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राजनीतिक दल अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। मेरा प्रयास सभी राजनीतिक दलों को यह बताने का होगा कि राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी से बातचीत करते हैं, हम इसे अच्छा और सफल सत्र बना सकते हैं। कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या वह 21 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र को कठिन मानते हैं, जब विपक्षी बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विषय को जोरदार ढंग से उठाने और तृणमूल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रही है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:02 PM
पीडीएस सिस्टम मजबूत करने के लिए सरकार ने कमर कसी
आज दिल्ली में खाद्य मंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के मकसद के तहत सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों के खाद्य मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है। इस बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की जाएगी ताकि इसे और मजबूत बनाया जा सके। बैठक में राज्यों की ओर से उठाए जाने वाले अनाजों की आपूर्ति में सुधार, उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) की क्षमता में वृद्धि, राशन की दुकान तक अनाज की आपूर्ति के साथ अनाज भंडारण क्षमता में तुरंत सुधार और उपभोक्ताओं तक खाद्य सब्सिडी के सीधे हस्तांतरण में सुधार लाने जैसे विषयों पर विचार किया जाएगा। यूपीए सरकार चाहती है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए ताकि इसमें हो रही धांधली को रोका जा सके। इसी के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। पिछले दिनों इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं। केन्द्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री के.वी. थॉमस की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यों के खाद्य मंत्रियों के अलावा विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों जैसे कृषि, खाद्य, वित्त एवं योजना आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कंप्यूटरीकरण का खाका तैयार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 84.07 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। इस आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत राशन कार्डों के डिजिटाइजेशन के अलावा लाभार्थियों को एसएमएस के जरिए सूचना उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। कुछ राज्यों में पायलट परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है। इससे आगे कार्यान्वयन के लिए राज्यवार समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। किसानों से अनाज की खरीद सुचारू करने और समय पर उनका भुगतान करने के लिए कृषि विपणन ढांचे की मजबूती पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:02 PM
बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी के विरुद्ध प्राथमिकी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कल हुई एक जनसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के विरद्ध अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी डा संघमित्रा मौर्य के विरूद्ध आज एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिला पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि कल यहां हुई एक जनसभा में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी डा. संघमित्रा मौर्य के विरुद्ध आज आईपीसी की धारा 153 ए (विभिन्न जातियों एवं समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। माथुर ने बताया कि यह प्राथमिकी सपा के जिला अध्यक्ष के एस वर्मा की शिकायत पर दर्ज की गयी और इस मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:03 PM
उच्चतम न्यायालय ने शरीर से जुड़ी बहनों की स्थिति पर विशेषज्ञों के दल की रिपोर्ट तलब की

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिहार में परस्पर जुडी बहनों के स्वास्थ्य की जांच करने वाले विशेषज्ञों के दल की जांच रिपोर्ट दो दिन के भीतर पेश करने का निर्देश आज केन्द्र सरकार को दिया। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने केन्द्र सरकार द्वारा चिकित्सकों के इस विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस मामले की सुनवाई दो नवंबर के लिए स्थगित कर दी। न्यायाधीशों ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा से कहा कि इस मामले में स्पष्ट आदेश था कि विशेषज्ञों का यह दल पटना जाकर इन लड़कियों की स्थिति का आकलन करेगा और इसके बाद केन्द्र सरकार न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। सिद्धार्थ लूथरा ने न्यायालय को सूचित किया कि जुड़वा लड़कियां आपरेशन के कराने की इच्छुक नहीं है। इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि इन लड़कियों के आगे इलाज और उनकी सहमति का सवाल तो विशेषज्ञों के दल की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही उठेगा। इन लड़कियों की मां ने न्यायालय को हिन्दी में लिखे एक पत्र में आशंका व्यक्त की थी कि यदि उन्हें इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया तो इससे उनकी जिंदगी को खतरा हो सकता है। पत्र में यह भी लिखा गया था कि करीब चार साल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इन लड़कियों को लाया गया था लेकिन इसके बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने लगा था। इसके बाद इन जुडवां बहनों को वापस पटना भेज दिया गया था। इन लड़कियों की मां ने न्यायालय से 16 वर्षीय सबा और फराह सलीम के गुजारे के लिए हर महीने एक निश्चित धनराशि मुहैया कराने का निर्देश सरकार को देने का अनुरोध किया है। शीर्ष अदालत के निर्देश के बाद केन्द्र सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दो बाल रोग विशेषज्ञों डा बीनू बाजपेयी और डा ए के बिसोई तथा अपोलो अस्पताल के डा मुकुल वर्मा का तीन सदस्यीय दल गठित किया था। न्यायालय ने पुणे में कानून की द्वितीय वर्ष की छात्रा आरूषि धसमाना की जनहित याचिका पर यह दल गठित करने का आदेश दिया था। आरूषि के वकील रवि प्रकाश गुप्ता ने इन लड़कियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का अनुरोध करते हुये कहा था कि जन्म से ही सिर से जुड़ी सबा और फराह असहनीय पीड़ा से गुजर रही हैं। वे ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं। याचिका में कहा गया था कि इन दोनों बहनों के पिता मोहम्मद शकील की पटना में चाय की दुकान है। याचिका के अनुसार अपनी बच्चियों की इस असहनीय पीड़ा से बेहद अवसाद के दौर से गुजर रहे मोहम्मद शकील ने पिछले साल इन दोनों को मौत की नींद सुलाने की गुजारिश भी की थी। गुप्ता ने न्यायालय को सूचित किया था कि करीब पांच साल पहले अमेरिकी विशेषज्ञ डा बेंजामिन कारसन ने इन बच्चियों की जांच के बाद कहा था कि इन्हें अलग करने के लिए कम से कम पांच छह आपरेशन करने होंगे और इस प्रक्रिया में नौ महीने से अधिक समय लगेगा। याचिका के अनुसार डा कारसन के नेतृत्व वाले चिकित्सकों के दल का इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि दोनों बहनों की मस्तिष्क की कुछ रक्त शिरायें परस्पर जुड़ी हैं और फराह के दो गुर्दे हैं जबकि सबा के एक भी नहीं है। याचिका में कहा गया है कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार इन बच्चियों को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में समक्ष नहीं है और इसी वजह से उनके पिता चाहते हैं कि या तो उनकी आर्थिक मदद की जाये और यदि ऐसा संभव नहीं हो तो दोनों लड़कियों को मौत की नींद सुलाने की उन्हें अनुमति दी जाये।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:03 PM
अविवाहित बेटी पिता से गुजारा-भत्ता पाने की हकदार : अदालत

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि पिता अपनी अविवाहित बेटी का विवाह होने तक उसका भरण-पोषण करने के बंधा हुआ है। न्यायमूर्ति के यू चंडीवाल ने यह फैसला सुनाया है। उन्होंने बहरीन आधारित व्यक्ति को अपनी सबसे बड़ी बेटी को गुजारा भत्ता देने को कहा, जो बालिग हो गई है। अदालत ने कुटुम्ब अदालत के उस आदेश को अस्वीकृत कर दिया जिसमें उसने बड़ी बेटी के लिए पति से गुजारा-भत्ता की पत्नी की मांग को खारिज कर दिया था। उसकी बड़ी बेटी की शादी नहीं हुई थी और आर्थिक रूप से वह स्वतंत्र है। न्यायाधीश ने 16 अक्तूबर को फैसला सुनाते हुए कहा कि पिता अपनी बेटियों को तब तक गुजारा-भत्ता देने के लिए जिम्मेदार है जब तक कि उनकी शादी नहीं हो जाती। अगर बड़ी बेटी अविवाहित है लेकिन अपनी गृहिणी मां पर निर्भर है तो वह गुजारा-भत्ता पाने की हकदार है। कुटुम्ब अदालत ने पिता को अपनी दो नाबालिग बच्चों को गुजारा-भत्ता देने का आदेश दिया था लेकिन बड़ी बेटी के लिए गुजारा-भत्ता के मां के दावे को खारिज कर दिया था। इस दम्पत्ति के दो बेटियां और एक पुत्र है। इस परिवार का मुखिया बहरीन सरकार के वित्त विभाग में काम करता है और वह दो साल में एक बार अपने परिवार के पास आता है। पत्नी का दावा था कि उसके पति की आमदनी 90 हजार रुपए प्रतिमाह है लेकिन इस व्यक्ति की दलील थी कि उसकी आमदनी करीब तीस हजार रुपए ही है। वर्ष 2008 में पत्नी अपनी सास के पास रहने के लिए रायगढ जिले में आ गयी थी लेकिन जब वह दो साल बाद वापस गयी तो पता चला कि पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है। इसी के बाद पिछले साल 23 मई को पत्नी ने गुजारा भत्ते के लिए कुटुम्ब अदालत में मामला दायर किया था। कुटुम्ब अदालत ने इस व्यक्ति को अपनी पत्नी को पांच हजार रुपए महीना और नाबालिग बच्चों को 2500 रुपए महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:03 PM
पंजाब के स्मारकों पर आयोजित होगे सिख धर्म की परंपरा दर्शाने वाले कार्यक्रम

चप्परचिड़ी (मोहाली)। सिख धर्म की समृद्ध परंपरा को दर्शाने के अपने प्रयास के तहत पंजाब सरकार राज्य के विभिन्न स्मारकों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी । बाबा बंदा बहादुर युद्ध स्मारक पर आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यहां और विरासते खालसा श्री आनंदपुर साहिब, कोप रहिरन में वड्डा घलूघारा समेत कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बादल ने कहा, ‘इन स्मारकों पर ये कार्यक्रम सिख धर्म के ऐतिहासिक आंदोलनों की विषयवस्तु पर आधारित होगे । ये कार्यक्रम युवा पीढी के अंदर उनके यशस्वी धर्म और संस्कृति के बारे में जागरूक करेंगे।’

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:04 PM
तूफान सैंडी के कारण जेट ने उड़ानों को रद्द किया, एयर इंडिया ने उड़ानें विलंबित कीं

नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने नेवार्क के लिए अपनी उड़ानों को आज रद्द कर दिया जबकि एयर इंडिया ने तूफान सैंडी के कारण न्यूयार्क और नेवार्क के लिए अपनी उड़ानों को अनिश्चितकाल के लिए विलंबित कर दिया। तूफान सैंडी अमेरिका के पूर्वी तट पर पहुंचने वाला है। ये उन 6000 से अधिक उड़ानों में शामिल हैं जिन्हें तूफान के कारण रद्द किया गया है। तूफान के कारण न्यूयार्क शहर से तीन लाख 70 हजार लोगों को खाली कराया गया है। एयरलाइन जेट एयरवेज ने 9 डब्ल्यू 227 और 9 डब्ल्यू 228 उड़ानों को रद्द किया है। इन उड़ानों का परिचालन ब्रूसेल्स और नेवार्क के बीच होता है। 30 और 31 अक्तूबर की उड़ानें अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जाएंगी। निजी एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को अपनी योजना बदलने की पेशकश की है ताकि वे बिना किसी जुर्माने के जाने वाली उड़ानों में जा सकते हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन की एयर इंडिया 191 मुंबई-नेवार्क और एयर इंडिया 101 दिल्ली-न्यूयार्क उड़ानें तूफान के कारण अनिश्चित काल के लिए विलंबित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सूचित किया गया हैै और ट्रांजिट पैसेंजरों के लिए दिल्ली में होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:04 PM
‘नवजीवन महिला वस्तीगृह’ में यौन शोषण के आरोपों की जांच के आदेश

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने स्थानीय मानखुर्द इलाके में स्थित ‘नवजीवन महिला वस्तीगृह’ में रहने वाली महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच अपराध शाखा से कराने के आदेश दिए हैं । ‘नवजीवन महिला वस्तीगृह’ महिलाओं के लिए स्थापित एक सरकारी आश्रय गृह है । इस आश्रय गृह में सिर्फ वही महिलाएं रहती हैं जिन्हें अनैतिक तस्करी रोकथाम कानून के तहत तस्करों के चंगुल से आजाद कराया गया होता है । एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने नवजीवन महिला वस्तीगृह की महिलाओं के यौन शोषण और उनके अमानवीय हालात में रहने की खबरों को गंभीरता से लिया है ।’ अधिकारी ने बताया कि चव्हाण ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अमिताभ राजन से कहा है कि वह अपराध शाखा को मामले की जांच करने का आदेश दें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला आश्रय गृह में कथित शोषण की खबरें देखकर जांच के आदेश दिए हैं । करीब चार साल पहले रोजगार के सिलसिले में कोलकाता से मुंबई आयी एक महिला का साक्षात्कार मीडिया में देखकर चव्हाण चिंतित हो उठे । पुलिस ने मई महीने में एक छापे के दौरान आॅर्केस्ट्रा बार में वेट्रेस के तौर पर काम कर रही इस महिला को गिरफ्तार कर आश्रय गृह में भेज दिया था । महिला ने साक्षात्कार में बताया था कि उसे आश्रय गृह में किस नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ रहा है । शनिवार को नवजीवन महिला वस्तीगृह की करीब 60 महिलाओं ने आश्रय गृह से भागने की कोशिश की थी । 36 महिलाएं दीवार लांघ कर भाग गईं, लेकिन उनमें से 13 को पकड़ लिया गया । 23 महिलाएं अब भी पकड़ में नहीं आ सकी हैं ।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:05 PM
विजयकांत अपने विस क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को मिलना चाहते हैं जया से

चेन्नई। अपनी पार्टी के चार विधायकों के मुख्यमंत्री जयललिता से मिलने के बाद अपनी पार्टी में और विभाजन को रोकने के प्रयास के तहत अभिनेता से नेता बने विपक्षी विजयकांत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा। तमिलनाडु विधानसभा में डीएमडीके के सचेतक जे चंद्रकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विजयकांत और उनकी पार्टी के चार सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र देकर मुलाकात की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। इस कदम को विजयकांत द्वारा अपने विधायकों को एकजुट रखने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ऐसी अफवाहों का बाजार गर्म है कि उनकी पार्टी के और विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। इससे इन कयासों को बल मिला है कि वे पाला बदलकर सत्तारूढ अन्नाद्रमुक में शामिल हो सकते हैं। राज्य के राजनैतिक गलियारे में ऐसा आम तौर पर देखने को नहीं मिलता जहां प्रतिद्वंद्वी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं। जयललिता और विजयकांत इस साल की शुरूआत में विधानसभा के पटल पर सीधे आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख ने अपनी पार्टी के पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में डीएमडीके के साथ गठबंधन करने पर खेद जताया था। इस बीच, पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले चार विधायकों तमिल अझागन, एस सुंदरराजन, सी माइकल रायप्पन और अरूण पांडियन को विधानसभा में बैठने की अलग जगह आज प्रदान की गई।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:05 PM
भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वालों की पदोन्नति पर सरकार की आलोचना

नई दिल्ली। एस जयपाल रेड्डी का पेट्रोलियम मंत्रालय से स्थानान्तरण और सलमान खुर्शीद की पदोन्नति के मुद्दे पर आज राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरा। राजनीतिक दलों ने सरकार पर उद्योगपतियों के दबाव में काम करने और भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वालों की पदोन्नति करने का आरोप लगाया। सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने कल हुए मंत्रिपरिषद विस्तार पर कड़ी टिप्पणियां करते हुए खुर्शीद को विदेश मंत्री बनाने और कोयला घोटाले में कथित रूप से शामिल मंत्री को पद पर बनाये रखने की आलोचना की। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘खुर्शीद को एक तरह से पदोन्नत किया गया और उन्हें विदेश मंत्री बना दिया गया। अगर किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप है तो उन्हें बाहर करना चाहिए। एक मंत्री जिसे निष्कासित करना चाहिए था, जो कोयला घोटाले में सीधे तौर पर शामिल था, वह अब भी बना हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छे लोगों को पदोन्नत किया जाना चाहिए था।’ आरोपों से इंकार करने वाले खुर्शीद ने कहा कि वह अपने और अपनी पत्नी द्वारा संचालित एनजीओ के संबंधी विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। महत्वपूर्ण मंत्रालय से रेड्डी को हटाने पर सरकार से जवाब मांगते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेकैया नायडू ने कहा कि मंत्री वरिष्ठ नेता हैं और एक सक्षम संसद सदस्य माने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘उन जैसे व्यक्ति को अचानक से हटा दिया गया और उन्हें गैर महत्व के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (मंत्रालय) में भेज दिया गया। जनता और मीडिया कह रही है कि यह उद्योग समूहों के दबाव में हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए। यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्हें हटाने का क्या कारण है।’ रेड्डी के बारे में मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार भ्रष्ट लोगों को बढावा दे रही है और ईमानदारों को बाहर कर रही है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:06 PM
ऐसी मानसिकता विकसित करें जो आलोचना का स्वागत करे: राष्ट्रपति

नई दिल्ली। कार्टूनिस्टों के हाथों में समाज का दर्पण होने की बात करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सुझाव दिया कि देश को ‘नेहरू युग’ में लौटना चाहिए और ऐसी मानसिकता विकसित करनी चाहिए जिसमें आलोचना को भी जगह मिले । दिवंगत कार्टूनिस्ट पी.के.एस कुट्टी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘कार्टूनिस्टों के हाथ में हमारे सार्वजनिक जीवन का दर्पण होता है जो हमें अपने आप को एक राष्ट्र के तौर पर देखने में मदद करता है ।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘एक राष्ट्र के तौर पर हमें निश्चित तौर पर नेहरू युग में लौटना चाहिए और ऐसी मानसिकता विकसित करनी चाहिए जो आलोचना का भी स्वागत करे और जहां टिप्पणियां तो स्वतंत्र हों लेकिन तथ्यों को भी उचित स्थान मिले ।’ जानेमाने कार्टूनिस्ट कुट्टी का निधन पिछले साल 22 अक्तूबर को अमेरिका में हो गया था । वह 90 वर्ष के थे । कुट्टी के बारे में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के आधुनिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक इतिहास में उनका अहम योगदान रहा है । मुखर्जी ने कहा, ‘कुट्टी केरल से आए थे । दिल्ली में रहे और बंगाली अखबारों के लिए कार्टून बनाया । लिहाजा कुट्टी सही मायने में भारतीय थे ।’

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:06 PM
सम्राट रिचर्ड तृतीय के कंकाल को लेस्टर में दफनाया जाएगा

लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि हाल में मिले एक कंकाल की डीएनए जांच से यदि यह साबित हो जाता है कि यह 15 वीं सदी के सम्राट रिचर्ड तृतीय का है तब इसे लेस्टर में दफनाया जाएगा। न्याय मंत्री हेलेन ग्रांट ने एक लिखित जवाब में कहा है कि यदि यह साबित हो जाता है कि यह कंकाल रिचर्ड तृतीय का है तो इसे लेस्टर कैथेडरल में दफनाया जाएगा। बीबीसी की खबर के मुताबिक रिचर्ड तृतीय के 500 साल से भी पहले एक युद्ध में मारे जाने के बाद उनके कंकाल को पिछले महीने उस स्थान से बरामद किया गया , जहां आजकल लेस्टर नगर परिषद के सामाजिक सेवा विभाग की कारें पार्क की जाती हैं। ग्रांट ने लिखा है, ‘‘मेरे विभाग ने उस शव के अवशेष को खोद कर निकालने के लिए लाइसेंस जारी किया है जो रिचर्ड तृतीय का हो सकता है।’’ पुरातत्वविज्ञानी अवशेषों की शिनाख्त करने के लिए फिलहाल जांच कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:07 PM
कुडनकुलम का विरोध कर रहे वाइको समेत अनेक कार्यकर्ता हिरासत में

चेन्नई। कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र को रोकने की मांग कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ता और अनेक राजनीतिक संगठनों के नेताओं को राज्य विधानसभा का घेराव करने की कोशिश करते वक्त हिरासत में ले लिया गया। एमडीएमके नेता वाइको, विदुथलाई चिरुथाइगल काची के नेता और सांसद टी तिरुमावालवन, तमिल समर्थक नेता पी नेदुमारन के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और मछुआरों को भारी पुलिस बल ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे सचिवालय की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। भारत..रूस की साझेदारी वाली इस परियोजना का कड़ा विरोध करते हुए वाइको ने आरोप लगाया कि भारत ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना से श्रीलंका को बिजली देने की गुपचुप सहमति की है। तिरुमावालवन ने कहा कि केवल कुडनकुलम ही नहीं बल्कि देश में कालपक्कम और अन्य सभी परमाणु उर्जा केंद्रों को बंद किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री जयललिता को प्रतिष्ठा की चिंता करने के बजाय परियोजना को बंद करने के प्रयास करने चाहिए। परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने इदिनथकराई में समुद्र के पास मानव श्रृंखला भी बनाई। विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी के संयोजक एस पी उदयकुमार ने इदिनथकराई में संवाददाताओं से कहा कि 31 अक्तूबर को उनके समर्थक नयी दिल्ली तथा चेन्नई में अनेक दूतावासों को ज्ञापन सौंपकर परमाणु उर्जा संयंत्रों को बंद करने की जरूरत पर जोर देंगे। तमिलनाडु के 13 तटीय जिलों और केरल तथा पुडुचेरी के नौ जिलों के मछुआरे भी उस दिन प्रदर्शन करेंंगे। उदयकुमार ने दावा किया कि 25 हजार लोग चेन्नई में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए हैं और यह बड़ी जीत है। केएनपीपी की पहली इकाई में पिछले साल दिसंबर में काम शुरू होना तय था लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण इसमें देरी हुई है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:07 PM
अल्जीरियाई पायलट ने हिलेरी से 9:11 वारंट वापस लेने को कहा

अल्जीयर्स। अल्जीरिया के एक पायलट ने यहां की यात्रा पर आ रही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से अपने खिलाफ जारी उस गिरफ्तारी वारंट को वापस लेने की आज मांग की जिसे अमेरिका पर हुए 9: 11 हमले के बाद जारी किया गया था। लोत्फी राइसी ने एक पत्र में लिखा है, ‘मैंने अपनी कहानी बयां करने के लिए एक पुस्तक लिखी है। आपके न्याय विभाग के पास भारी संख्या में फाइलें हैं जो किसी काम की नहीं हैं क्योंकि वे मुझे बेकसूर पाएंगे।’ इस पत्र को लिबरेट अखबार में प्रकाशित किया गया है। पायलट ने लिखा है, ‘मेरे खिलाफ पूरी दुनिया में किए गए मुकदमोंं में मैंने जीत हासिल की है लेकिन अमेरिका सचाई से आंखे मूंदे हुए है।’ गौरतलब है कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए हमले के समय वह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा के पास रहा करते थे। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हमलों को अंजाम देने वाले 19 इस्लामी आतंकवादी को प्रशिक्षण मुहैया किया था। राइसी को हमले के 10 दिन बाद एयर फ्रांस की एक एयर होस्टेस और उनके भाई के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस्लामी आतंकवादियों ने चार विमानों को अगवा कर लिया था और इनमें से एक को न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराया था जबकि दूसरे विमान को वाशिंगटन स्थित पेंटागन से टकराया था।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:45 PM
बानी वालिद में सेना का कोई नियंत्रण नहीं : रक्षा मंत्री

त्रिपोली। मुअम्मर गद्दाफी के आखिरी गढ़ों में से एक बानी वालिद पर सेना का कोई नियंत्रण नहीं है और सशस्त्र समूह परिवारों को घर लौटने नहीं दे रहे हैं। लीबिया के रक्षा मंत्री ओसामा अल जुऐली ने कहा कि चीफ आफ स्टाफ का शहर पर कोई नियंत्रण नहीं है और हथियारबंद समूह परिवारों को वापस नहीं आने दे रहे हैं। शहर की ओर जाने वाली एक मुख्य चौकी पर बंदूकधारियों का कब्जा है। बानी वालिद में इस माह के शुरू में हुई हिंसा के कारण हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। जुऐली का कहना है कि करीब 30,000 लोग समीपवर्ती शहर तारहुना चले गए और करीब 10,000 लोग राजधानी चले गए हैं। शहर लगभग खाली हो गया है। गिने-चुने लोग बहुत बुरी हालत में रह रहे हैं। हर तरफ गोले बिखरे हुए हैं। अब से पहले जुऐली ने बानी वालिद की स्थिति के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था। पांच दिन पहले ही सेना के चीफ आॅफ स्टाफ ने बानी वालिद में सैन्य अभियान खत्म होने की आधिकारिक घोषणा की थी। प्राधिकारी बानी वालिद को पूर्व प्रशासन के प्रति निष्ठा रखने वाले अपराधियों की पनाहगाह कहते थे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:46 PM
केन्या में स्थानीय नेता की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन

नैरोबी। पश्चिमी केन्या के किसूमू में एक प्रभावशाली स्थानीय नेता की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ। आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद एक स्थानीय दुकान में छिपे तीन लोगों की दम घुटने से या जलने से मौत हो गई। न्यांजा प्रांत के पुलिस अधिकारी जोसेफ ओली टीटो ने मौत की पुष्टि की है, लेकिन इस बात को खारिज किया कि घटना में पुलिस शामिल थी। उन्होंने बताया कि एक कार्यशाला के भीतर तीन आदमियों की झुलसकर मौत हो गई, यह अफवाह है कि पुलिस अधिकारी ने कार्यशाला पर आंसू गैस के गोले फेंके जिससे वहां आग लगी। हमें लगता है कि विद्युत सर्किट में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। घटना के समय पुलिस आसपास भी नहीं थी। मार्च में होने वाले आम चुनाव में किसूमू सीट के लिए उम्मीदवार शेमर ओनयांगो क्वेगा की हत्या के बाद यह हिंसा फैली। प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा की आॅरेंज डेमोक्रेटिक मूवमेंट के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष क्वेगा को गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गर्ईं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की खराब होती स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:47 PM
पूर्व सेना प्रमुख के शरणार्थी दर्जे पर उठाया सवाल

जोहान्सबर्ग। प्रवासियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक समूह ने रवांडा के पूर्व जनरल को शरणार्थी का दर्जा देने के दक्षिण अफ्रीका के फैसले को अदालत में यह कहते हुए चुनौती दी है कि उन पर युद्ध अपराधी होने का संदेह है। पूर्व सेना प्रमुख फौस्टीन न्याम्वासा राष्ट्रपति पॉल कागमे के अंदरूनी दस्ते के पूर्व सदस्य थे और किगाली प्रशासन के पतन के बाद फरवरी, 2010 में वह दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। दक्षिण अफ्रीका का समूह ‘द कन्सोर्टियम फॉर रिफ्यूजीज एंड माइग्रेन्ट’ चाहता है कि हाई कोर्ट दक्षिण अफ्रीका सरकार के, न्याम्वासा को शरणार्थी का दर्जा देने के जून 2010 के फैसले को पलट दे। समूह के वकील एन्टोन कैट्ज का तर्क है कि न्याम्वासा पर युद्ध अपराधों को अंजाम देने का संदेह है, इसलिए वह शरणार्थी दर्जा पाने के हकदार नहीं हैं। उन्होंने अदालत में कहा कि हम मानते हैं कि उन्हें रवांडा वापस नहीं भेजा जा सकता, लेकिन यह अदालत की चिंता नहीं है। अदालत को तय करना होगा कि क्या वह सचमुच शरणार्थी के दर्जे के हकदार हैं?

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:47 PM
इसराइल में अवैध रूप से तैयार सामान पर प्रतिबंध चाहते हैं एनजीओ

बु्रसेल्स। कई गैर सरकारी संगठनों ने यूरोप के बाजारों में बिकने वाले उन अंगूरों और खजूरों सहित ऐसे सामान के आयात को पूरे यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है जिन पर ‘इसराइल में निर्मित’ का लेबल लगा होता है। इन संगठनों को आशंका है कि शायद इन अंगूरों, खजूरों और अन्य सामानों का उत्पादन इसराइल की अवैध तरीके से बसाई गई बस्तियों में हुआ है। फलस्तीनी क्षेत्र में सक्रिय 22 गैर सरकारी संगठनों ने एक रिपोर्ट में यूरोपीय संघ पर आरोप लगाया कि वह इसराइल के उन क्षेत्रों के साथ खूब व्यापार कर यहूदी देश की बस्तियां बसाने की नीतियों को प्रोत्साहन दे रहा है, जिन क्षेत्रों को वह अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानता है। विश्व बैंक के पिछले महीने के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल यूरोपीय संघ अधिकृत क्षेत्र में आने वाली इसराइली बस्तियों से 300 अमेरिकी डॉलर का सामान एक साल में आयात करता है। यह आयात फलस्तीनियों से आयात का 15 गुना ज्यादा है। ‘ट्रेडिंग अवे पीस : हाउ यूरोप हेल्प्स सस्टेन इल्लीगल इसराइली सेटलमेंट्स’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकृत क्षेत्र में चालीस लाख फलस्तीनी और पांच लाख इसराइली रहते हैं। इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ प्रति फलस्तीनी के मुकाबले सौ गुना ज्यादा आयात प्रति इसराइली से करता है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:48 PM
खदान मजदूरों पर रबर की गोलियां और आंसू गैस छोड़ी

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में पुलिस ने सड़क का घेराव कर रहे सैकड़ों एंग्लो अमेरिकी प्लेटिनम खदान मजदूरों पर रबर की गोलियां और आंसू गैस छोड़ी। पुलिस प्रवक्ता डेनिस एड्रियाओ ने कहा कि पुलिस ने लगभग 1,000 हड़तालकर्मियों पर आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि हड़तालकर्मियों ने उत्तर पश्चिमी रस्टेनबर्ग में एमप्लैट्स खदान विद्युत सब स्टेशन के रास्ते में फायर इंजनों को रोक दिया। ऐसा संदेह है कि इन लोगों ने एक हमले में इस सब स्टेशन में आग लगा दी। एमप्लैट्स के लगभग 12,000 मजदूरों को इस महीने की शुरुआत में अवैध तरीके से हड़ताल पर जाने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। इन लोगों से कहा गया था कि अगर वे दोबारा अपनी नौकरी चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार सुबह तक काम पर वापस लौट आना होगा। पिछले हफ्ते एमप्लैट्स और नेशनल यूनियन आॅफ माइन वर्कर्स के बीच बातचीत में यह समझौता किया गया था, लेकिन मजदूरोंं ने यह कहते हुए काम पर लौटने से इन्कार कर दिया कि पहले उनकी वेतन सम्बंधी मांगों को पूरा किया जाए। मजदूरों के प्रतिनिधि शिफामंडला मखन्या ने संघर्ष की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारी हड़ताल छह हफ्तों से चल रही है। हम अब खाली हाथ काम पर नहीं लौट सकते। वहीं पुलिस ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह 07.30 बजे हड़तालकर्मियों ने एमप्लैट्स के एक सब स्टेशन में आग लगा दी। इसके बाद से यह संघर्ष चल रहा है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 04:51 PM
भाषाओं के प्रसार के लिए आधुनिक तरीके अपनाएं : मुखर्जी
राष्ट्रपति ने किया ‘विश्व मलयाला महोत्सव-2012’ का उद्घाटन

तिरूवनंतपुरम। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सांस्कृतिक समृद्धि के संरक्षण के लिए भारतीय भाषाओं के प्रचार करने के आधुनिक तरीके अपनाने की अपील करते हुए कहा है कि एक भाषा कितनी भी समृद्ध और पारंपरिक मूल्यों से पूर्ण क्यों न हो, अगर समय के साथ वह विकसित नहीं होती है तो वह अपनी प्रासंगिकता खो देगी। केरल विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में ‘विश्व मलयाला महोत्सव-2012’ का उद्घाटन करते हुए मुखर्जी ने कहा कि मलयालम विश्वविद्यालय भाषा के संरक्षण और प्रचार में महत्वपूर्ण साबित होगा। थुनचाथु इजुथेचान के जन्मस्थान तिरूर में स्थापित इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन आगामी एक नवम्बर को होना है। केरल के सांस्कृतिक और साहित्यिक विकास के क्षेत्र में मलयालम की भूमिका के बारे में मुखर्जी ने कहा कि अपनी अलग पहचान के बावजूद केरल हमेशा नए तत्वों और प्रभावों के लिए सहिष्णु और उदार रहा है। यह भारतीय सभ्यता के अद्वितीय गुण यानी अनेकता में एकता के अनुरूप है। भारत में अनेकता में एकता के बीच सबके विकास के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस सह अस्तित्व में मलयालम भाषा मलयाली लोगों के समृद्ध इतिहास, संस्कृति, कला और विरासत का मुख्य तत्व है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, के. सी. वेणुगोपाल और संस्कृति राज्य मंत्री के सी. जोसेफ भी उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह में ज्ञानपीठ साहित्य पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर और ओ. एन. वी. कुरूप समेत मलयालम साहित्य की कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 05:06 PM
स्काइपे के भारतीय ग्राहकों पर वाइरस का हमला

नई दिल्ली। भारतीय साइबर जगत में इंटरनेट आधारित संचार प्रणाली ‘स्काइपे’ पर एक ‘खतरनाक स्पैम’ का हमला हुआ है और हैकिंग-रोधी विशेषज्ञों ने उपयोगकर्ताओं को सचेत रहने की सलाह दी है। देश में स्काइपे का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है, ‘स्काइपे का उपयोग करने वालों को निशाना बनाते हुए एक स्पैम छोड़ा गया है ... यह स्काइपे संपर्क सूची में मित्रों की ओर से भेजे गए संदेश के तौर पर सामने आता है।’ बड़ी संख्या में लोग देश के भीतर और बाहर अपने मित्रों, रिश्तेदारों एवं अन्य परिचितों से संचार के लिए स्काइपे का इस्तेमाल करते हैं। स्काइपे एक वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल सेवा है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 05:07 PM
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई
आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद एसटीएफ तैनात

गया। बिहार के गया जिले में स्थित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक प्लाटून तैनात कर दी गई है। मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नैयर हसनैन खान ने मंगलवार को बताया कि महाबोधि मंदिर की अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए बीते रविवार से एसटीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। समय-समय पर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। मंदिर परिसर में पहले से बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी (बीटीएमसी) और जिला पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों को गिरफ्तार कर महाबोधि मंदिर पर हमले की साजिश का खुलासा किया था। इस जानकारी के बाद बोधगया मंदिर प्रबंधन कमेटी (बीटीएमसी) की अध्यक्ष सह जिलाधिकारी वंदना प्रेयसी की अध्यक्षता में मंदिर की सुरक्षा के लिए बैठक हुई थी। इस समीक्षा बैठक में मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने, गया डोभी और गया फल्गु मार्ग पर 24 घंटे गश्त, महिला सिपाहियों की तैनाती आदि निर्णय किए गए। सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना मंदिर के बगल में स्थित बोधगया थाने में की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी बौद्ध महाविहारों में भी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 05:08 PM
जनवरी में भंग हो सकती है पाक संसद
अप्रेल में चुनाव की संभावना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान संसद को जनवरी में भंग किए जाने और अप्रेल में होने वाले चुनाव की निगरानी के लिए कार्यवाहक सरकार का गठन किए जाने की संभावना है। राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है कि सरकार अगले आम चुनाव के लिए शुरुआती तैयारियों में जुट गई है जो अगले साल की शुरुआत में ही होने की संभावना है। नेशनल असेम्बली यानि निचले सदन को 16 या 17 जनवरी को भंग किया जा सकता है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सत्तारूढ़ गठबंधन के अपने सहयोगी दलों से सलाह मशविरा करने के बाद कार्यवाहक सरकार के गठन, राष्ट्रीय और प्रांतीय असेम्बलियों को भंग करने और आम चुनाव कराने के सम्बंध में अंतिम फैसला करेंगे। यदि नेशनल असेम्बली जनवरी में भंग कर दी जाती है तो 90 दिन के भीतर चुनाव कराने की संवैधानिक अनिवार्यता होगी। इस के साथ ही संविधान कहता है कि मौजूदा संसद का कार्यकाल पूरा होने के 60 दिन के भीतर चुनाव कराए जाने चाहिए। मौजूदा राष्ट्रीय असेम्बली 16 मार्च को अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आम चुनाव 26 अप्रेल तक कराए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव समीप आने के साथ ही राजनीतिक उठापटक और सौदेबाजी रफ्तार पकड़ सकती है, परिणामस्वरूप चुनाव से पूर्व नए गठबंधन सामने आ सकते हैं। हालांकि देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि देश में पहली बार कोई लोकतांत्रिक सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इस सफलता का श्रेय राष्ट्रपति जरदारी की राजनीतिक रणनीति को दिया जाता है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 05:08 PM
चुनाव से पहले ही 15 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

वाशिंगटन। अमेरिका में पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 15 फीसदी मतदाताओं ने पहले ही मतदान कर लिया है और अन्य 18 फीसदी मतदाता भी छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदान करने वाले हैं। परिणाम स्वरूप करीब एक तिहाई पंजीकृत मतदाता चुनाव से पूर्व मतदान कर लेंगे। इसके लिए दोनों ही उम्मीदवारों बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी का चुनाव प्रचार अभियान अस्थायी रूप से रुका हुआ है। गैलप डेली ट्रैकिंग के अनुसार, दक्षिण और मध्य पश्चिम की तरह ही पश्चिम में भी चुनाव पूर्व मतदान अधिक प्रचलित है, हालांकि पूर्व की ओर यह कम प्रचलित है। पश्चिम में चार में से एक मतदाता ने पहले ही मतदान कर लिया है और अन्य 30 फीसदी चुनाव पूर्व मतदान करने की योजना बना रहे हैं। बराक ओबामा के समर्थकों में से 15 फीसदी पहले ही मतदान कर चुके हैं और 33 फीसदी मतदाताओं ने चुनाव पूर्व मतदान का संकेत दिया है। इसी तरह मिट रोमनी के समर्थकों में से 17 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके हैं जबकि 34 फीसदी मतदाताओं ने चुनाव पूर्व मतदान के संकेत दिए हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 05:09 PM
असम में भूकंप का हल्का झटका

शिलांग। असम के मारिगांव में मंगलवार सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 आंकी गई। सुबह सात बजकर दस मिनट पर आया यह भूकंप 92.4 डिग्री अक्षांश और 26.2 डिग्री देशांतर में केंद्रित था। इसके पहले मेघालय के पश्चिम खासी हिल जिले में भी सोमवार सुबह छह बजे हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया था।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 07:56 PM
रहमान खान पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण देने के पक्ष में
अल्पसंख्यक मामलों के नए मंत्री ने की दलित ईसाइयों को भी आरक्षण और वक्फ प्रशासन में भी सुधार की वकालत

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के नए मंत्री के रहमान खान उप कोटा मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की आपत्ति के बावजूद पिछड़े मुसलमानों और उनके साथ साथ दलित ईसाइयों तथा दलित मुसलमानों को भी आरक्षण देने के पक्ष में हैं। खान का इरादा देश भर में वक्फ प्रशासन में सुधार का भी है और इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक संशोधित विधेयक लाने का भी है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार कल ग्रहण कर चुके खान ने कहा कि आरक्षण हालांकि सभी समस्याओं का हल नहीं है, लेकिन यह उन लोगों के लिए सही है जो पिछड़े हुए हैं या भेदभाव के शिकार रहे हैं। मुसलमानों के लिए 4.5 फीसदी उप कोटे पर न्यायालय के प्रतिकूल फैसले से अप्रभावित खान को लगता है कि यह आदेश सरकार की ओर से हुईं कुछ खामियों के चलते आया है और यह उप कोटे के प्रस्ताव को दरअसल खारिज नहीं करता है। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा अल्पसंख्यक उप कोटा खारिज किए जाने के बारे में खान ने कहा कि यह गलतफहमी है। न्यायालय ने कोटा खारिज नहीं किया। न्यायालय ने सिर्फ यह कहा कि पिछड़ेपन का पता लगाने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और केरल में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मुसलमानों के पिछड़ेपन के बारे में पता लगाने के लिए किए गए व्यापक सर्वेक्षणों के निष्कर्षों के आधार पर वहां अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया गया। खान ने कहा कि मुझे लगता है कि (4.5 फीसदी उप कोटा के बारे में) कुछ तकनीकी खामियां थीं जिनकी ओर उच्चतम न्यायालय और आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के फैसलों में संकेत किया गया। मेरा मंत्रालय फैसलों का व्यापक अध्ययन करेगा और उन तकनीकी कारणों का पता लगाएगा जिन पर न्यायालय ने आदेश में सवाल उठाया था। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए 27 फीसदी आरक्षण कोटा के तहत मुसलमानों को अलग से एक उपकोटा देने का वादा किया था, लेकिन अदालतों की राय इसके विरोध में रही। खान ने जोर दिया कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर उप कोटा को खारिज किया। उन्होंने कहा कि अदालतों ने यह नहीं कहा कि यह असंवैधानिक है। अपनाई गई प्रक्रिया शायद तकनीकी तौर पर गलत हो। मेरा मंत्रालय उन तकनीकी कारणों के हल की कोशिश करेगा जो उपकोटे को खारिज करने का आधार बने। उप कोटा पर सरकार के कार्यालय ज्ञापन (आफिस मेमोरेंडम) को दिसंबर 2011 में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था और उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था। न्यायालय ने यह भी कहा था कि उप कोटा मुद्दे पर जारी कार्यालय ज्ञापन को विधायी समर्थन भी हासिल नहीं है। न्यायालय की पीठ ने उप कोटा देने के आधार पर भी सवाल उठाए और जानना चाहा कि क्या 4.5 फीसदी उप कोटा देने के लिए कोई संवैधानिक या वैधानिक समर्थन है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:07 PM
द्वितीय विश्व युद्ध काल का बम मिलने के बाद जापानी हवाई अड्डा बंद

टोक्यो। उत्तरी जापान स्थित एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डे को वहां बम पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया। माना जा रहा है कि यह बम द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है। स्थानीय पुलिस अधिकारी हिरोशी उची ने कहा कि सेन्दाई हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं । इस हवाई अड्डे पर एक रनवे के निर्माण के दौरान 250 किलोग्राम वजन का एक बम पाया गया। माना जा रहा है कि अमेरिका निर्मित यह बम द्वितीय विश्व युद्ध का है। उची ने कहा कि एक सैन्य बम दस्ते को बुलाया गया और हवाई अड्डा खाली करवाया गया है। गौरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी शहरों पर भीषण बमबारी की गई थी। इसलिए इस तरह का बम मिलना कोई असामान्य बात नहीं है। बम के इतने पुराने होने की वजह से इसके जरा भी हिलाए जाने पर विस्फोट का खतरा है। सेन्दाई हवाई अड्डे को पिछले साल आई सुनामी से हुई क्षति के कारण महीनों तक बंद रखा गया था।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:10 PM
रिजर्व बैंक ने सीआरआर चौथाई फीसद घटाया
नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखा है पर बैंकों पर आरक्षित अनुपात के रूप में रखी जाने वाली नकदी पर चौथाई फीसद की ढील दे कर मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि के बीच संतुलन कायम करने का प्रयास किया है। मौद्रिक एवं ऋण नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा में नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.25 प्रतिशत की कमी किए जाने से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 17,500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी। आज की कटौती के बाद सीआरआर घट कर 4.25 प्रतिशत पर आ गया है। रिजर्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ये दरें क्रमश: आठ और सात प्रतिशत पर बनी रहेंगी। रेपो और रिवर्स रेपो नकदी संतुलन व्यवस्था के तहत वे ब्याज दरें हैं जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को क्रमश: अल्पकालिक नकदी उपलब्ध कराता है या उनसे नकदी उधार लेता है। इससे पहले 17 सितम्बर को मध्य तिमाही समीक्षा में भी सीआरआर में चौथाई फीसद कटौती की गई थी। नया सीआरआर तीन नवंबर से प्रभावी होगा। रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव ने मंगलवार को यहां अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद दूसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा जारी करते हुए कहा कि आर्थिक वृद्धि में नरमी के बावजूद केंद्रीय बैंक के समक्ष मुद्रास्फीति पर नियंत्रण मुख्य चुनौती बनी रहेगी। गवर्नर ने कहा कि सीआरआर कटौती से बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार के सुधारों को बढ़ाने की दिशा में उठाए कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मध्यम अवधि में मुद्रास्फीतिक धारणाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय बैंक ने वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्थाओं के आंकलन के बाद आर्थिक वृद्धि का अनुमान भी 6.5 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत और मुद्रास्फीति के अनुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया। वित्त वर्ष की शुरुआत के बाद यह दूसरा मौका है जब बैंक ने आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाया है और मुद्रास्फीति का बढ़ाया है। सुब्बाराव ने कहा कि महंगाई की अवधारणा को व्यवस्थित स्तर पर रखना मौद्रिक नीति की प्राथमिकता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि में गिरावट के बावजूद लगातार ऊंची मुद्रास्फीति अहम चुनौती बनी हुई है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा गत दिवस राजकोषीय मजबूती के लिए पांच साल की योजना का खाका पेश किए जाने के बाद यह माना जा रहा था कि रिजर्व बैंक गवर्नर भी सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुए प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती कर सकते हैं। सुब्बाराव ने भविष्य में ब्याज दरों में कटौती का संकेत देते हुए कहा है कि जैसे ही सरकारी प्रयासों के परिणाम सामने आते हैं रिजर्व बैंक के लिए ब्याज दरों में ढील देने में आसानी होगी। जैसे-जैसे मुद्रास्फीति में गिरावट आएगी वृद्धि के समक्ष खड़े जोखिम कम करने का अवसर मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था को तीव्र वृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाया जा सकेगा। रिजर्व बैंक ने समीक्षा में बैंकिंग नियमन के क्षेत्र में भी कुछ बदलाव किए हैं। मानक पुनर्गठित परिसंपत्तियों के मामले में प्रावधान की शर्त को पहले के दो प्रतिशत से बढ़ाकर तुरंत प्रभाव से 2.75 प्रतिशत कर दिया गया है। केन्द्रीय बैंक के इस कदम से उन बैंकों पर असर होगा जिन्हें भारी तादाद में पुराने कर्ज का पुनर्गठन करना पड़ रहा है। आर्थिक दबाव के चलते कई क्षेत्र समय पर ऋण लौटाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में बैंक उनके कर्ज का पुनर्गठन कर रहे हैं। बैंकों की इसके लिए आलोचना भी हो रही है और कहा जा रहा है कि ऐसे कर्ज को गैर निष्पादित राशि (एनपीए) दिखाने से बचने के लिए बैंक ऐसा कर रहे हैं। मौद्रिक समीक्षा में नए बैंकों को लाइसेंस देने के बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, यह जरूर कहा गया है कि नए शहरी सहकारी बैंकों के मामले में प्रयास तेज किये जाएंगे। समीक्षा में प्राथमिक क्षेत्र के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा बैंकों के कर्ज पुनर्गठन, गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के प्रबंधन आदि के बारे में समय पर जानकारी देने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि नए खाते खोलने के लिए अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) नियमों को जल्द ही सरल बनाया जाएगा। घरेलू बैंकों के लिए पहली श्रेणी के शहरों में प्रशासनिक कार्यालय खोलने को भी उदार किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:11 PM
मौद्रिक नीति की मुख्य बातें

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को घोषित मौद्रिक नीति की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

. प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं। रेपो, रिवर्स रेपो और बैंक दरें क्रमश: आठ, सात और नौ प्रतिशत पर अपरिवर्तित।
. नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) 0.25 प्रतिशत घटाकर 4.25 प्रतिशत किया।
. सीआरआर में की गई कटौती तीन नवंबर से प्रभावी होगा और इससे बैंकिंग तंत्र में 17,500 करोड़ रुपए की नकदी आएगी।
. साल के अंत तक मुद्रास्फीति बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंचने का अनुमान जताया। इससे पहले यह अनुमान 7 प्रतिशत का था।
. वृहद आर्थिक स्थिरता के लिए डीजल की कीमतों को उचित स्तर पर लाना जरूरी।
. राजकोषीय और चालू खाता घाटा वृद्धि के लिहाज से जोखिमपूर्ण।
. मौद्रिक समीक्षा के तहत की गई कार्रवाई से आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन, मुद्रास्फीति में आएगी नरमी।
. मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा 18 दिसंबर को।
. तीसरी तिमाही नीति समीक्षा 29 जनवरी को।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:16 PM
आवास कीमतों में पहली तिमाही में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि : रिजर्व बैंक

मुंबई। रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आवास कीमतों में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सोमवार को जारी रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘नौ शहरों के आंकड़ों पर आधारित रिजर्व बैंक की तिमाही आवास कीमत सूचकांक से पता चलता है कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कीमतों में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’ रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर कीमत में रिकार्ड 24.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सूचकांक में जिन शहरों की कीमत स्थिति पर विचार किया गया है, वे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलूर, अहमदाबाद, लखनउ, कोलकाता, जयपुर तथा कानपुर हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:17 PM
वैश्विक खरीदारों के लिए दिल्ली सबसे आकर्षक शहरों में

मुंबई। वैश्विक खरीददारों के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में खरीदारी के लिहाज से दस सबसे आकर्षक शहरों में दिल्ली भी शामिल है। ग्लोबल ब्लू ने प्रकाशित ग्लोब शापर्स इंडेक्स में दिल्ली को दसवें नंबर पर रखा है। दिल्ली इस मामले में सोल से पीछे तथा मनीला से आगे है। सूची में बेंगलूर को चौदहवें तथा मुंबई को सोलहवें स्थान पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी को वहनीय यानी खर्च के लिहाज से अच्छा माना गया है और सर्वेक्षण के अनुसार यहां परिवहन तथा होटल की लागत दूसरे शहरों की तुलना में कम है। इसके अलावा यहां साल में औसतन 13 हफ्ते बिक्री सीजन चलता है जो भी इसका सकारात्मक पक्ष माना गया है। यहां वैश्विक खरीदार अच्छा मोल भाव कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:18 PM
राष्ट्रीय जल नीति लागू करना मुख्य प्राथमिकता : हरीश रावत

नई दिल्ली। जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने कहा है कि राज्यों के साथ समन्वय कर राष्ट्रीय जल नीति का कार्यान्वयन उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। साथ ही पर्यावरण एवं अन्य वजहों से जिन कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में देर हो रही है, उनमें तेजी लाई जाएगी। मंगलवार को ही जल संसाधन मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने वाले रावत ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। न ही उन्होंने किशनगंगा को लेकर पाकिस्तान के साथ और तीस्ता नदी जल बंटवारे को लेकर बांग्लादेश के साथ पेश आ रही समस्याओं का जिक्र किया। रावत ने कहा कि मेरी पहली जिम्मेदारी राष्ट्रीय जल नीति को लागू करना है, जिसे संसदीय समिति मंजूर कर चुकी है। जल्द ही अंतर-राज्य परिषद की बैठक बुलाई जाएगी, ताकि विभिन्न राज्यों की चिंताओं की वजह से होने वाली पेचीदगियों को दूर किया जा सके। बड़ी चुनौती यही है कि इन पेचीदगियों को लेकर राज्यों के साथ कैसे समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा कि वह ऐसा तंत्र विकसित करने की कोशिश करेंगे, जिसके जरिए समयबद्ध तरीके से मुद्दों का समाधान किया जा सके। यह सुनिचित करने के लिए जहां कहीं भी जरूरी हुआ, कानून बनाया जाएगा। नदियों को परस्पर जोड़ने के मुद्दे पर रावत ने कहा कि वह विभिन्न राज्यों की ओर से इस सम्बंध में आए प्रस्तावों पर विचार करेंगे। साथ ही यह भी तय करेंगे कि पर्यावरण और अन्य बाधाओं को कैसे दूर किया जा सके।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:20 PM
अनचाही कॉल्स और संदेशों से सिब्बल भी परेशान
ट्राई पांच नवम्बर को उठाएगा महत्वपूर्ण कदम

नई दिल्ली। अनचाही कॉल्स और संदेशों से सिर्फ आम लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल भी इससे आजिज आ चुके हैं। सिब्बल ने कहा कि वह खुद इस तरह के अनचाहे संदेशों आदि से परेशान हैं और उन्होंने इस बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से बातचीत की है। सिब्बल ने मंगलवार को यहां वैश्विक स्तर के साइबर सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर कहा कि ट्राई इस मुद्दे को देख रहा है। मुझे खुद काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हर दो मिनट में मुझे इस तरह का कोई एसएमएस मिलता है। सिब्बल ने कहा कि लोग इस तरह के एसएमएस भेजने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। पर अब उसे भी रोक दिया गया है। मैंने ट्राई के चेयरमैन से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वस्त किया है कि अब ऐसा नहीं होगा। इस बीच, एक अन्य कार्यक्रम में ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने अनचाही कॉल्स पर एक सवाल के जवाब में कहा कि आप 5 नवंबर तक इस बारे में कुछ देखेंगे। ट्राई ने हाल में अनचाही कॉल्स और संदेशों पर परिचर्चा पत्र निकाला है, जिससे अंशधारकों से विचार मांगे गए हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:33 PM
नई पार्टी बनाने पर अड़े येदियुरप्पा

बेंगलूरु। राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के प्रयासों के बावजूद कर्नाटक के कद्दावर नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि वह नई पार्टी गठित करने की अपनी योजना के साथ ही आगे बढ़ेंगे। येदियुरप्पा ने हालांकि कहा कि न तो वह भाजपा सरकार को अस्थिर करेंगे और ना ही मंत्रियों और विधायकों को इस्तीफे देकर अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहेंगे। उन्होंने यहां कहा कि मैं हाथ जोड़कर मंत्रियों और विधायकों से भाजपा की वर्तमान सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान उसमें शामिल रहने का अनुरोध करता हूं। अगर कोई मुझ पर विश्वास करता है, वह मेरी पार्टी में शामिल हो सकता है। येदियुरप्पा को पार्टी में बनाए रखने के मुद्दे पर केन्द्रीय नेताओं से मिलने नई दिल्ली गए वरिष्ठ नेताओं के एक दल पर प्रतिक्रिया देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि वह उनके साथ खड़े होने पर सांसदों और विधायकों के ऋणी हैं, लेकिन इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करेंगे। राज्य भाजपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेताओं द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व से बात करने और येदियुरप्पा को पार्टी में बनाए रखने के लिए कोई हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने 10 दिसंबर को नई पार्टी बनाने के बारे में घोषणा की थी। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक को देश का प्रगतिशील और विकसित राज्य बनाने का सपना देखा था, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस सपने को पूरा करने के लिए मैं नई पार्टी बना रहा हूं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:38 PM
नवजात शिशु उगल रहा है ‘आग’
कोलंबिया में एक महिला का दावा, अपने जिगर के टुकड़े को ‘शैतान’ बताया

लंदन। अपने किस्म की एक अनोखी और डरावनी घटना में कोलंबिया में एक मां ने कहा है कि उसका एक माह का नवजात बेटा ‘शैतान’ है जो आग उगलता है और जिसने चलना भी शुरू कर दिया है। 28 वर्षीय ऐना फेरिया सांतोस ने पिछले माह कैरेबियाई तट के समीप लोरिका कस्बे में अपने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन उसने कहा कि उसकी मां बनने की खुशी कुछ ही मिनटों में काफूर हो गई, जब उसने बच्चे में ‘कई विकृतियां’ देखीं। इससे सांतोस के परिवार में यह भय फैल गया है कि वह ‘बच्चे के वेश में शैतान’ है। डेली मेल ने यह खबर दी है। पांच बच्चों की मां ने दावा किया कि नवजात शिशु ने चार सप्ताह का होते ही खड़े होना और चलना शुरू कर दिया था। 1976 की डरावनी फिल्म ‘दी ओमेन’ की तरह ही सांतोस ने बताया कि यह नवजात शिशु अक्सर घर के चारों ओर छुप जाता है और घंटों तक बच्चों की तरह ठहाके लगाता है और उसकी आंखें डरावनी हैं। सांतोस ने आरसीएन रेडियो स्टेशन से बातचीत में कहा कि वह एक वयस्क की तरह चलता है। कई बार वह बिस्तर के नीचे, सूटकेस में या वाशिंग मशीन में या फ्रिज में छुप जाता है। उसके पड़ोसियों ने भी दावा किया है कि बच्चा ‘प्रेत बाधा’ से ग्रस्त है और वह मुंह से आग उगल सकता है। उन्होंने ऐसा इस आधार पर कहा है, क्योंकि सोफे जैसी जिन जगहों पर वह नियमित रूप से बैठता है वहां तथा उसके कपड़ों पर जलने के निशान पाए गए हैं। इस घटना के चलते घबराए पड़ोसियों द्वारा सांतोस तथा उसके टैक्सी चालक पति आस्कर प्लेंसिया लोपेज के घर पर कथित रूप पथराव किए जाने की भी बात सामने आई है। हालांकि डॉक्टर इस कहानी पर विश्वास नहीं करते और अब नवजात को प्रताड़ित किए जाने की आशंका के दृष्टिकोण से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोलंबियाई परिवार कल्याण संस्थान , राष्ट्रीय पुलिस तथा कैथोलिक चर्च ने इन दावों की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया है कि इस घटना में काला जादू शामिल है। सूत्रों ने बताया कि मनोचिकित्सकों, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक पोषाहार विशेषज्ञा तथा एक वकील का दल इस मामले की जांच करेगा। उन्होंने बताया कि बच्चे को प्रताड़ित किए जाने के निशान दिखाई दिए हैं। दैनिक ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि बच्चे की बायीं हाथ की हथेली पर जले के निशान पाए गए हैं और इसलिए परिवार के माहौल में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। मामले की जांच किए जाने तक परिवार को चेतावनी दी गई है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:39 PM
भ्रष्टाचार मुद्दे पर दोहरा मानदंड अपना रही है भाजपा : सोनिया गांधी
संप्रग अध्यक्ष ने साधा निशाना कहा, भाजपा ने वादे तो किए पर विकास नहीं किया

शिमला। कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की मुहिम को तवज्जो न देते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा दोहरा मानदंड अपना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार की बातें करती है और इसमें लिप्त अपने नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधाते हुए संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को लोगों के प्रति जवाबदेह और उत्तरदायी होना पड़ेगा और यह बताना पड़ेगा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अपने नेताओं के खिलाफ उसने क्या कार्रवाई की। ऐतिहासिक ‘रिज ग्राउंड’ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की, लेकिन भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार की बातें करती है। सोनिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकाबले में असरदार हथियार साबित हुए सूचना का अधिकार कानून लाने का श्रेय अपनी पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार को दिया। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि कांग्रेस के खिलाफ है और इसे पार्टी के खिलाफ औजार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भाजपा के रिकॉर्ड को खराब बताते हुए सोनिया ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ने राज्य सभा में लोकपाल विधेयक को पारित होने से रोका, जबकि वह विधेयक भ्रष्टाचार से मुकाबले में एक अहम हथियार साबित होता। अपने संबोधन के दौरान सोनिया ने रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को सही ठहराया और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से बागवानी उत्पादों, खास तौर पर सेब के लिए मशहूर इस पर्वतीय राज्य को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिटेल में विदेशी निवेश को अमल में लाने या इसे इजाजत न देने के लिए मुख्यमंत्री स्वतंत्र हैं लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर कुछ ज्यादा ही हाय-तौबा मचा रही है। कीमतों में इजाफे से आम आदमी के प्रभावित होने को गंभीर समस्या मानते हुए सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार मूल्य-वृद्धि रोकने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन कीमतों में कमी करना राज्यों का भी कर्तव्य है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने रियायती दरों पर दिए जाने वाले सिलेंडरों की संख्या छह से बढ़ाकर नौ कर दी है, लेकिन हिमाचल की भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया और मूल्य-वर्धित कर (वैट) में भी बढ़ोत्तरी कर दी। केंद्र की ओर से विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए वित्तीय मदद के तौर पर दिए गए करोड़ों रुपए का इस्तेमाल न करने का आरोप राज्य की भाजपा सरकार पर मढ़ते हुए सोनिया ने कहा कि भाजपा वादे तो खूब करती है पर विकास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी तरह का विकास नहीं नजर आ रहा और लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। संप्रग सरकार ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के तहत शिमला नगर के विकास के लिए बड़ी सहायता दी, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया है और मनरेगा एवं सड़क परियोजनाओं के लिए दी गई राशि का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने ‘असंयमित’ भाषा इस्तेमाल करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया और कहा कि इससे ‘उनकी संस्कृति और सोच’ का पता चलता है। शर्मा ने कहा कि ‘मोदी ने राजनीतिक बहस के स्तर को सबसे निचले स्तर पर लाकर शालीनता के सभी मानदंडों की धज्जियां उड़ा दी हैं। भाजपा को इसके लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा-शासित राज्यों के प्रति केंद्र की ओर से भेदभाव बरतने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 17,000 करोड़ रुपए की सहायता दी है, लेकिन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल प्रधानमंत्री के खिलाफ भेदभाव का गलत आरोप लगा रहे हैं। शर्मा ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि केंद्र ने औद्योगिक पैकेज में किसी तरह की कटौती की है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:41 PM
तमिलनाडु में तूफान की आहट
तटीय हिस्सों में भारी बारिश, सरकार ने की स्कूलों में छुट्टी

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब तूफान का रूप लेता जा रहा है और मंगलवार को इसकी वजह से तमिलनाडु में कई जगहों पर, खासकर तटीय हिस्सों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी। मौसम विभाग ने बताया कि चेन्नई, कांचीपुरम, कुड्डलोर और विल्लूपुरम में सुबह भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कार्यालय जाने वालों को असुविधा हुई। तूफान के बुधवार को नागपट्टनम और नेल्लोर के बीच पहुंच जाने की संभावना है। विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में बना कम दबाव का क्षेत्र कल पश्चिम की ओर बढ़ा और चेन्नई से 500 किमी दक्षिण दक्षिणपूर्व में तथा श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 100 किमी दूर पूर्व उत्तरपूर्व में पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र जोर पकड़ता जा रहा है और तूफान में बदल जाएगा। यह पश्चिम की ओर बढ़ कर श्रीलंका के तटीय भाग के नजदीक पहुंचेगा और उत्तरी तमिलनाडु होते हुए बुधवार दोपहर तक दक्षिण आंध्रप्रदेश के नागपट्टनम तथा नेल्लोर के बीच पहुंच जाएगा।

हवा की रफ्तार @ 65 किमी प्रति घंटा :

मौसम विभाग ने कहा कि कम दबाव के इस क्षेत्र की वजह से हवाओं की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटा तथा उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्रप्रदेश के तट पर अगले 12 घंटे में इनकी गति 65 किमी प्रति घंटा होगी। इस दौरान समुद्र में भी ऊंची लहरें उठेंगी। विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:41 PM
आन्ध्र प्रदेश के तटीय जिलों में चेतावनी जारी

हैदराबाद। बंगाल की खाड़ी से सटे आन्ध्र प्रदेश के समुद्र तटीय जिलों में तूफान सम्बंधी चेतावनी जारी की गई है। तूफान के बुधवार को आन्ध्र के तटीय जिलों में पहुंचने का अनुमान है। मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने राजस्व मंत्री एन. रघुवीर रेड्डी एवं मुख्य सचिव मिन्नी मैथ्यू को स्थिति पर निगाह रखने और इसके सम्बंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कृष्णपत्तनम, वेदारेवू, मछलीपत्तनम और निजामपत्तनम बंदरगाहों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। तटीय जिलों एसपीएस नेल्लोर और प्रकाशम में नियंत्रण कक्ष भी खोले गए हैं। तूफान के कारण इन जिलों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:42 PM
अमेरिका में चक्रवाती तूफान सैंडी का कहर
कम से कम 16 की मौत

न्यूयार्क। चक्रवाती तूफान सैंडी के कारण अमेरिका के दक्षिणी न्यूजर्सी और पूर्वी तटीय क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और काफी तेज हवाओं ने कहर बरपा दिया है। इसमें कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। भीषण तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ जड़ों से उखड़ गए, एक बिजली संयंत्र में विस्फोट हुआ और बिजली ठप हो गई। न्यूजर्सी में तूफान की रफ्तार 80 मील प्रतिघंटा थी। इस इलाके में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। तटीय क्षेत्रों में अप्रत्याशित तौर पर 13 फीट तक ऊंची लहरें उठीं। पूर्वी तट सबसे भीषण तूफान की चपेट में आया है। शुरुआती घंटों में इस तूफान ने तटीय क्षेत्र के शहरों को अपनी जद में ले लिया। न्यूयार्क और न्यूजर्सी का बड़ा हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया है। मैनहटन के पूर्वी भाग में एक सबस्टेशन में धमाका हुआ, जिससे 5,00,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मैनहटन में बीती रात विशाल नीले रंग का प्रकाश फैल गया। माना जा रहा है कि एडिसन स्टेशन पर शक्तिशाली विस्फोट के कारण ऐसा हुआ। अमेरिकी परमाणु नियामक आयोग (एनआरसी) ने न्यू जर्सी के ओस्टर क्रीक परमाणु बिजली संयंत्र में आपात स्थिति घोषित कर दी है। यहां भी पानी जमा हो गया। कुछ संयंत्र र्इंधन भरे जाने के कारण अभी बंद हैं। हालांकि, तूफान के कारण किसी को बंद नहीं किया गया है। एनआरसी ने कहा है कि सभी संयंत्र अभी सुरक्षित हैं और किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए आपात उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। पेंसिल्वेनिया में दो लोगों की मौत हो गई, मेरीलैंड में भी एक महिला तूफान की चपेट में आ गई। न्यूजर्सी में एक पेड़ गिर जाने से कार में सवार दो लोगों की जान चली गई। न्यूयार्क सिटी में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य घटनाओं में दो की जान चली गई। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। ग्राउंड जीरो भी बाढ़ के पानी से भर गया है। इसी जगह 9/11 का आतंकी हमला हुआ था। मैनहटन में कुछ भवनों के जमींदोज होने की जानकारी मिली है। तूफान के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने के बाद प्रशासन ने न्यूयार्क सिटी अस्पताल के करीब 200 मरीजों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नुकसान का अंदाजा लगाने वाली एक कंपनी ईक्यूईसीएटी के मुताबिक तूफान से 10-20 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है। तूफान के रास्ते में आने वाले दस से अधिक राज्यों के लगभग दस लाख से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचाया गया है। बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया और वाशिंगटन डी सी के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का भी खतरा है। इन जगहों पर जनसंख्या का घनत्व काफी ज्यादा है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं। बोस्टन में तूफान ने बड़ी मात्रा में मलबा उड़ाकर शहर के एक प्रमुख पुल के नजदीक पटक दिया है। फेयरफील्ड और कनेक्टिकट जैसे तटीय शहरों को सैंडी ने हिलाकर रख दिया है। न्यूयार्क और न्यूजर्सी में रिकॉर्ड बारिश हुई और प्रमुख परिवहन सेवाओं को बंद करना पड़ा। क्षेत्र में न्यूयार्क सिटी के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट और अन्य एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। तूफान प्रभावित इलाकों में 13,000 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है। अमेरिका के 12 से ज्यादा राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। नॉर्थ कैरोलिना और न्यू हैंपशायर से लेकर समूचे पूर्वी तट पर करीब पांच करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपना निर्धारित चुनाव अभियान रद्द कर दिया और हालात पर नजर रखने के लिए व्हाइट हाउस लौट गए। राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने चुनाव अभियान को रद्द कर दिया है। वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और न्यूयार्क में मास ट्रांजिट सिस्टम बंद कर दिया, जिससे रोजाना 1.10 करोड़ लोग अपने गंतव्य की ओर आते-जाते हैं। इन राज्यों में स्कूल बंद हैं, जिससे 47 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पानी, भोजन, कंबल आदि की व्यवस्था की है। पेंटागन ने कहा है कि उसने बचाव और तलाशी अभियान के लिए 140 से ज्यादा हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं, वहीं नेशनल गार्ड फोर्स के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। पिछले साल जापान की फुकुशिमा त्रासदी को देखते हुए अमेरिकी परमाणु नियामक आयोग ने सैंडी से प्रभावित इलाकों के परमाणु संयंत्रों में निरीक्षकों को तैनात किया है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:43 PM
ओबामा ने संभाली सैंडी से निपटने की कमान
बिल क्लिंटन को सौंपी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी

वाशिंगटन। तूफान सैंडी से निपटने की तैयारियों की कमान संभालने के कारण अपने चुनाव प्रचार अभियान को बीच में ही रोकने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने करिश्माई नेता बिल क्लिंटन को अपने चुनाव प्रचार अभियान की कमान सौंप दी है। अगला एक सप्ताह ओबामा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। देश में छह नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी में कांटे का मुकाबला होने वाला है, लेकिन इसी बीच तूफान सैंडी के देश के पूर्वी तटीय हिस्से पर दस्तक देने के कारण ओबामा को देश पर आई आपदा से निपटने की तैयारियों में जुटना पड़ा है। इसलिए उन्होंने प्रचार के मोर्चे पर क्लिंटन को भेजने का फैसला किया है। बिल क्लिंटन मिनिसोटा में कई जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे। इसके बाद क्लिंटन कोलोराडो में लोगों को सम्बोधित करेंगे। क्लिंटन ने कल फ्लोरिडा और ओहयो में रैलियों को सम्बोधित किया था जहां उन्होंने रोमनी को आड़े हाथ लिया। उप राष्ट्रपति जो बिडेन तथा प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ओबामा पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव तो अगले सप्ताह अपने आप हो जाएंगे। अभी हमारी शीर्ष प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हम लोगों की जान बचा सकें, यह सुनिश्चित करें कि हमारी राहत और बचाव टीमें सही समय पर जा रही हैं, लोगों को भोजन-पानी मिल रहा है, आसरा मिल रहा है। मिशेल ने आयोवा में एक रैली में कहा कि ओबामा ने इस समय तूफान को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। चुनाव प्रचार के इन अंतिम महत्वपूर्ण दिनों में भी वह अमेरिकी लोगों की सुरक्षा और सलामती के लिए कदम उठा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:46 PM
सीआरआर में कटौती से उद्योग जगत खुश
पर रेपो दरों में कटौती का इंतजार

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में चौथाई फीसद की कटौती का स्वागत किया है, लेकिन इसके साथ ही कहा है कि केंद्रीय बैंक को आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए प्रमुख ब्याज दरों में भी कुछ कटौती करनी चाहिए थी। उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा है कि सीआरआर में कटौती का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे यह संकेत जाएगा कि रिजर्व बैंक ने मौद्रिक मोर्चे पर रुख नरम यिा है। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक जल्द औद्योगिक उत्पादन तथा निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए रेपो दरों में कटौती करेगा। बनर्जी ने कहा, ‘हम महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक की चिंता को समझते हैं। कुल मिलाकर भारत में महंगाई की प्रमुख वजह आपूर्ति पक्ष है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि कृषि क्षेत्र में सुधार किए जाएं।’ उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के पास इस बात की आजादी है कि वह मुद्रास्फीति पर अंकुश के साथ आर्थिक वृद्धि की दिशा में भी कुछ करे। उन्होंने कहा कि चूंकि अब सरकार ने राजकोषीय घाटे पर अंकुश के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, ऐसे में जल्द नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद की जा सकती है। उद्योग मंडल एसोचैम ने केंद्रीय बैंक द्वारा सिर्फ महंगाई पर ध्यान केंद्रित करने पर निराशा जताते हुए कहा है कि महत्वपूर्ण नीतिगत दर रेपो दरों में कटौती नहीं की गई है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:47 PM
सेंसेक्स 205 अंक टूटा

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती न किए जाने से निराश बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 205 अंक लुढ़ककर 18,430.85 अंक पर आ गया। यह इसका पांच सप्ताह का निचला स्तर है। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती न किए जाने, ऋण के प्रावधान नियमों में बढ़ोतरी तथा आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाए जाने से सेंसेक्स में गिरावट आई। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा था। लेकिन केंद्रीय बैंक द्वारा इस मोर्चे पर कुछ नहीं किए जाने से बाजार में गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 204.97 अंक या 1.10 प्रतिशत के नुकसान से 18,430.85 अंक पर बंद हुआ। यह 20 सितंबर के बाद इसका निचला स्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.70 अंक या 1.19 फीसद के नुकसान से 5600 से नीचे आकर 5,597.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट आई। कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी रिसर्च) दीपेन शाह ने कहा कि रिजर्व बैंक ने प्रावधान तथा पुनगर्ठित बुक में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे बैंकों का कर पूर्व मुनाफा 0.1 से 9 प्रतिशत तक प्रभावित हो सकता है। सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा 4.4 प्रतिशत की गिरावट भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी गिरावट में रहे। मारुति को छोड़कर अन्य वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.6 से 3.5 प्रतिशत के नुकसान में रहे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 08:48 PM
आर्थिक विकास को भी मिले महत्व : चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कमी नहीं किए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि जितना महत्व महंगाई को दिया जा रहा है उतना ही आर्थिक विकास को भी दिया जाना चाहिए। चिदंबरम रिजर्व बैंक के चालू वित्त वर्ष की मध्यावधि ऋण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा के तरलता बढ़ाने के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक चौथाई प्रतिशत की कमी करने और रेपो एवं रिवर्स रेपो के साथ ही अन्य सभी दरों को यथावत रखे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की तरह ही विकास भी चुनौतीपूर्ण है। यदि विकास के लिए सरकार को अकेले ही आगे बढ़ना होगा तो हम अकेले ही बढ़ेंगे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:48 PM
विधानसभा के बजट सत्र में पेश होगी रत्ना गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट
विशेषाधिकार हनन समिति की बैठक, पेश नहीं होने को गंभीर मामला माना

जयपुर। राज्य विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता के विधानसभा में पेश नहीं होने को गंभीर मामलना माना है। इस संबंध में मंगलवार को विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि महिला इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता के विशेषाधिकार हनन मामले की रिपोर्ट बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की जाएगी। रिपोर्ट बनाने का काम मंगलवार से शुरू हो गया। बैठक के बाद सभापति सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बताया कि आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता न तो विशेषाधिकार समिति के बुलावे पर विधानसभा आई और न ही पुलिस उसे गिरफ्तार करके पेश कर सकी। यहां तक कि वह हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान भी नहीं कर रही है। अदालत के आदेश के बावजूद वे सोमवार को विधानसभा सचिव के समक्ष हाजिर नहीं हुईं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके लिए विधायिका और कार्यपालिका का कोई महत्व नहीं है। जाड़ावत ने बताया कि हम रिपोर्ट बनाने में सभी कानूनी पहलुओं, विधानसभा के नियमों और परंपराओं का गहन अध्ययन कर रहे हैं। जाड़ावत के अनुसार चूंकि यह मामला विधायकों के मान-सम्मान से जुड़ा है, इसलिए इसे जल्दबाजी में तैयार नहीं किया जाएगा क्योंकि उनकी समिति की रिपोर्ट बाद में नजीर बन सकती है। जाड़ावत का कहना है कि यह तो विधायकों का मामला था। नियमों में तो यहां तक प्रावधान है कि अगर विधानसभा का चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भी सरकारी कामकाज से कहीं जाता है और वहां उसके साथ दुर्व्यवहार अथवा अभद्र व्यवहार होता है तो उसके भी विशेषाधिकार का हनन होता है। उसका मामला भी विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष रखा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:48 PM
प्रधानमंत्री ने एक नवंबर को बुलाई मंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल के बाद सरकार की छवि साफ -सुथरी बनाने के लिए प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह अपने मंत्रियों के साथ राय-मशवरा करेंगे। इसके लिए बुलाई बैठक में नए मंत्रियों को मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों से मिलवाने के बहाने प्रधानमंत्री अपने सभी सहयोगियों को नियत समय में काम पूरा करने का निर्देश भी देंगे। प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान इस बात पर केंद्रित रहेगा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में जिन-जिन वादों का उल्लेख किया गया है, वह पूरा हुआ कि नहीं। प्रधानमंत्री की ओर से इस संबंध में सभी मंत्रियों की बैठक एक नवंबर को बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के बीच हुई गुफ्तगू में सरकार की छवि को बेहतर बनाने को लेकर मंथन हुआ था। कांग्रेस आलाकमान के इशारे को समझते हुए प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों से समय पर काम पूरे कराने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री ने इसी मकसद से मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को नए सहयोगियों को पुराने सहयोगियों से मिलाने का नाम दिया जाएगा लेकिन असलियत में यह बैठक सरकार के एजेंडे को समय पर पूरा करने के लिए बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों को तय सीमा के अंदर काम करने के निर्देश देंगे। प्रधानमंत्री अपने सभी सहयोगियों को पारदर्शिता के साथ काम करने का पाठ भी पढ़ाएंगे ताकि सरकार की छवि पर लग रहे दाग धोये जा सकें। सनद रहे कि विपक्ष प्रधानमंत्री पर मौन छवि होने का आरोप लगाता रहा है। प्रधानमंत्री इस बैठक के जरिए विपक्ष को भी इशारों ही इशारों में बता देंगे कि वह मौन धारण करने वालों में से नहीं हैं। काम-काज के प्रति उनकी संवेदनशीलता व कर्तव्यपरायणता का ही असर है कि यूपीए दो सरकार आम आदमी को लाभ पहुंचाने वाले लक्ष्यों को पूरा करने में जी-जान से जुटी है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:49 PM
एमएसपी व पीडीएस खत्म नहीं की : मोंटेक

नई दिल्ली। खाद्य सब्सिडी नकदी देने की सिफारिश करने के बावजूद योजना आयोग के अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने यहां कहा कि कृषि उपजरों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए खाद्यान वितरण की वर्तमान व्यवस्था समाप्त नहीं की गई है। अहलूवालिया पीडीएस को मजबूत करने के विषय में यहां आयोजित राज्य के खाद्य मंत्रियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सब्सिडी के नकद हस्तांतरण के बारे में आरोप लगाया जा रहा है कि आप पीडीएस प्रणाली को खत्म करना चाहते हैं। यह बात बिल्कुल गलत है क्योंकि न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था खत्म करने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार गेहूं और धान जैसे अनाज की सार्वजनिक खरीद जारी रखेगी और पीडीएस के जरिए बगैर सब्सिडी के बेचेगी। धोखाधड़ी रोकने के लिए खाद्य सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। खाद्य मंत्री केवी थामस ने भी कहा कि धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सब्सिडी के प्रत्यक्ष हस्तांतरण के एक वैकल्पिक मॉडल पर विचार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:49 PM
सुप्रीम कोर्ट में राठौड़ की पैरवी करेंगे राम जेठमलानी

जयपुर। बहुचर्चित दारा सिंह मुठभेड़ प्रकरण में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी भाजपा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी की ओर से किए जाने की संभावना है। कहा जा रहा है कि राम जेठमलानी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में राठौड़ का पक्ष रखने के लिए राजी हो गए हैं। राठौड़ ने सोमवार को राजस्थान हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। इस याचिका अगले एक-दो दिनों में सुनवाई होने की उम्मीद है। जेठमलानी राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाइकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई और दारासिंह की विधवा सुशीला देवी की रीविजन याचिका मंजूर करते हुए राठौड़ को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। इधर, राजेंद्र राठौड़ की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर किए जाने के बाद सीबीआई भी अपनी तैयारी में जुट गई है। सीबीआई ने मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए नियमित वकील की जगह विशेष वकील करने की मंजूरी मांगी है। सीबीआई ने मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में केवियट दाखिल की।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:50 PM
दिव्या सिंह का आरपीएससी से इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सदस्य दिव्या सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा एवं आयोग के अध्यक्ष को स्पीड पोस्ट से अपना इस्तीफा भिजवाया है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण व्यक्तिगत बताया है। उन्हें नवंबर 2011 में आरपीएससी का सदस्य बनाया गया था। सरकारी स्तर पर दिव्या सिंह के इस्तीफा देने की पुष्टि नहीं हुई है। इधर, भरतपुर के पूर्व सांसद एवं दिव्या सिंह के पति विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि यह पूरी तरह व्यक्तिगत मामला है, इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं है। इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। दिव्या सिंह ने निजी कारणों से ही इस्तीफा दिया है। दूसरी ओर, दिव्या सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हल्कों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि उनके पति पूर्व सांसद विश्वेंद्र सिंह अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए फिर दल-बदल कर सकते हैं। विश्वेंद्र पहले कई बार विभिन्न राजनीतिक दलों का दामन थाम चुके हैं। आरोप है कि पिछले दिनों भरतपुर में आयोजित कांग्रेस के राजनीतिक सम्मेलन में विश्वेंद्र सिंह की शह पर काफी हंगामा हुआ था। इस मसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान का उनसे विवाद भी हुआ था। गौरतलब है कि दिव्या सिंह ने बारहवीं विधानसभा के लिए भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक चुनी गई थीं। पिछले विधानसभा चुनाव में विश्वेंद्रद्र ने भाजपा से पल्ला झाड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था और डीग-कुम्हेर से चुनाव लड़ा था लेकिन भाजपा के डॉ. दिगंबर सिंह के हाथों वे पराजित हो गए। इसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने दिव्या सिंह को जयपुर ग्रामीण से अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन दिव्या सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:51 PM
घर बैठे समाधान और सुझाव देगा ‘ईश्वर’

नई दिल्ली। देश के जाने-माने ज्योतिषी अब किसी भी समस्या के लिए आपको घर बैठे सुझाव और समाधान उपलब्ध कराएंगे। ज्योतिष विज्ञान पर आधारित 24 घंटे, सातों दिन प्रसारित होने वाले नए टीवी चैनल ‘ईश्वर’ ने अपने दर्शकों की सुविधा के लिए टीवी माध्यम से ज्योतिषियों से सीधे बातचीत, सुझाव एवं परामर्श देने सम्बंधी अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। ईश्वर ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन रजत गुप्ता ने बताया कि देश के सभी लोग किसी न किसी रूप में ज्योतिष अथवा भविष्य सम्बंधी विज्ञान को स्वीकार करते हैं। धर्म के साथ भी ज्योतिष विज्ञान का गहरा सम्बंध है। इसलिए हमने इस विज्ञान पर आधारित 24 घंटे का नया टीवी चैनल शुरू किया है। ईश्वर चैनल एक अक्टूबर से प्रसारित किया जा रहा है। फिलहाल इसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, और उत्तरांचल में प्रसारित किया जा रहा है, जबकि अगले एक-दो माह में इसे गैर हिन्दी भाषी प्रदेशों में भी प्रसारित करने की योजना है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:52 PM
किंगफिशर पुनरुद्धार योजना
नागर विमानन सचिव से माल्या ने की मुलाकात

नई दिल्ली। किंगफिशर एयरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या ने मंगलवार को नागर विमानन सचिव केएन श्रीवास्तव से मुलाकात कर संकट के दौर से गुजर रही कंपनी के पुनरुद्धार के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। यह मुलाकात विमान क्षेत्र नियामक डीजीसीए के समक्ष पुनरुद्धार योजना पेश करने से पहले हुई है। माना जा रहा है कि श्रीवास्तव ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) समेत विभिन्न लोगों के बकाये के भुगतान के बारे में माल्या से जानकारी हासिल की। प्राधिकरण ने किंगफिशर से कोलकाता और चेन्नई हवाई अड्डों पर अपने दो हैंगर खाली करने को कहा है। किंगफिशर पर एएआई का 293 करोड़ रुपए बकाया है। नागर विमानन सचिव से मुलाकात के बाद माल्या ने कहा कि उन्होंने सचिव को पुनरुद्धार और फिर से संचालन शुरू करने की योजना के बारे में बताया। यह एक व्यापक योजना होगी। सभी बाधाओं से पार पा लिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यूबी समूह के मुखिया और सचिव के बीच करीब 30 मिनट की बातचीत हुई। नियामकीय संकट में फंसने के बाद माल्या पहली बार सचिव से मिले हैं। संभावना है कि किंगफिशर अपने नियत संचालन परमिट (एसओपी) का निलंबन खत्म करने अथवा उड़ान भरने के लाइसेंस के लिए कुछ सप्ताह में डीजीसीए के पास आवेदन करेगी। इसके लिए कंपनी को डीजीसीए के समक्ष एक व्यापक वित्तीय और संचालन योजना पेश करनी होगी। किंगफिशर को डीजीसीए को संतुष्ट करना होगा कि वह सुरक्षित और सतत् संचालन करने में सक्षम है। इसके बाद ही वह फिर से संचालन शुरू कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही कंपनी कैसे अपने सेवा प्रदाताओं के बकाये का भुगतान करेगी। इस बीच, आशंका है कि कंपनी फिर से संकट में पड़ सकती है, क्योंकि राजस्व विभाग ने एयरलाइन से 330 करोड़ रुपए की वसूली की प्रक्रिया को तेज करने के लिए उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला किया है। विशेष अनुमति याचिका आयकर विभाग और सेवा कर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दायर की जाएगी। इसके तहत शीर्ष अदालत को बकाया राशि के बारे में बताया जाएगा और साथ ही कर्नाटक उच्च न्यायालय के 26 सितंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की जाएगी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग पर किंगफिशर से और वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद आयकर विभाग ने एयरलाइन के बैंक खातों पर लगी रोक हटा दी थी। किंगफिशर पर आयकर विभाग का जहां 269 करोड़ रुपए बकाया है, वहीं उसे सेवाकर विभाग को 60 करोड़ रुपए की अदायगी करनी है। किंगफिशर 8 हजार करोड़ रुपए घाटे और 7524 करोड़ रुपए के ऋण के बोझ तले दबी है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:55 PM
दूसरे दिन भी एनवायएसई, नैस्डैक बंद रहा

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर के तूफान की चपेट में आने और वॉल स्ट्रीट में बिजली गुल रहने के कारण न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवायएसई) और नैस्डैक मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकवादी हमले के बाद यह पहला मौका है जब न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक बंद रहे। एनवायएसई यूरोनेक्स्ट और नैस्डैक ओएमएक्स ग्रुप ने कहा कि उन्होंने उद्योग के कार्यकारियों और नियामकों के साथ मिलकर परामर्श किया। हालात ठीक रहे तो कल ये शेयर बाजार खुलेंगे।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:56 PM
यूबीएस करेगा दस हजार कर्मचारियों की छंटनी

ज्यूरिख/नई दिल्ली। स्विट्जरलैण्ड के बैंक यूबीएस ने भारत सहित दुनियाभर में 10 हजार नौकरियां समाप्त करने की तैयारी की है। बैंक यह छंटनी लागत में भारी कटौती के उपायों के तहत कर रहा है। यूबीएस को सितंबर तिमाही में 2.2 अरब स्विस फ्रैंक्स (करीब 2.36 अरब डॉलर) का घाटा हुआ है। बैंक द्वारा लागत कटौती के लिए शुरू किए गए व्यापक अभियान के तहत कर्मचारियों की संख्या करीब 16 प्रतिशत तक घटाई जाएगी। अभी बैंक में 64 हजार लोग कार्यरत हैं। यूबीएस ने बयान जारी कर कहा है कि यूबीएस पूरे बैंक में यह अभियान चलाएगा और अपने उत्पाद पोर्टफोलियो व उत्पादन प्रक्रियाओं को सरल करेगा। इसके परिणाम स्वरूप 2015 में यूबीएस को अपने कर्मचारियों की संख्या करीब 54 हजार रह जाने की उम्मीद है जो अभी फिलहाल 64 हजार है। बैंक प्रमुख रूप से अपने निवेश बैंकिंग कारोबार में यह छंटनी करेगा। भारत में इस बैंक की अच्छी उपस्थिति है। सूत्रों के मुताबिक, यूबीएस के भारतीय परिचालनों में 100 से कम कर्मचारी छंटनी का शिकार होंगे। हालांकि, बैंक द्वारा इस सम्बन्ध में अलग-अलग देशों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूबीएस ग्रुप के सीईओ सर्जियो पी. एरमोत्ती ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी एक मुश्किल निर्णय है।

Dark Saint Alaick
30-10-2012, 11:56 PM
नकली नोट पता लगाने वाली व्यवस्था की होगी समीक्षा

मुंबई। नकली नोट के प्रचलन को लेकर चिंता जताते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि वह बैंकों के लिए नोटों के सत्यापन के लिए जारी निर्देशों के क्रियान्वयन की स्थिति की नवंबर के पहले सप्ताह में समीक्षा करेगा। केंद्रीय बैंक ने नकली नोटों का पता लगाने तथा उसके बारे में सूचना देने के लिए मई महीने में दिशा-निर्देश जारी किए थे। दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि यह देखा गया है कि नकली नोटों का पता चलने पर उसकी सूचना देने के मामले में स्थिति उम्मीद के अनुरूप नहीं सुधरी है। इसके मद्देनजर रिजर्व बैंक ने इस वर्ष मई में जो दिशा-निर्देश जारी किए थे, उसके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने मई महीने में जारी निर्देश में बैंकों को सलाह दी थी कि वे 100 रुपए तथा उससे उच्च मूल्य के नोट लेने के बाद उसका सत्यापन किए बिना फिर से प्रचलन में न डालें। रिजर्व बैंक ने कहा कि हालांकि 90 प्रतिशत करेंसी चेस्ट सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के पास है लेकिन उनके पास से केवल 10 प्रतिशत नकली नोटों के बारे में सूचना मिलती है। वहीं दूसरी तरफ निजी क्षेत्र के बैंकों के पास 10 प्रतिशत से कम करेंसी चेस्ट है, लेकिन उनके पास से नकली नोटों के 90 प्रतिशत मामले आते हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 12:02 AM
इंडिगो को मुनाफे की उम्मीद

मुंबई। बजट विमानन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली इंडिगो को चालू वित्त वर्ष में भी कंपनी के लाभ में रहने की उम्मीद है। सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन के दौरान इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि केवल इंडिगो ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय विमानन कंपनियों के भी चालू वित्त वर्ष में लाभ में रहने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान मुनाफा में रहने वाली इंडिगो एकमात्र विमानन कंपनी रही है। जबकि ज्यादातर अन्य भारतीय विमानन कंपनियां घाटे में रहीं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 12:02 AM
केयर्न इंडिया को ‘स्वर्ण मयूर’ अवार्ड

नई दिल्ली। तेल एवं गैस कंपनी केयर्न इंडिया को उत्कृष्ट निगमिति संचालन के लिए इंस्टीट्यूट आॅफ डायरेक्टर्स द्वारा इस साल का गोल्डेन पीकॉक ‘स्वर्ण मयूर’ अवार्ड दिया गया है। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि लंदन में आयोजित समारोह ‘लंदन ग्लोबल कन्वेशन-2012’ में कंपनी की निदेशक नीरजा शर्मा को ब्रिटेन के मंत्री एरिक पिकल्स ने यह अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री ओला उलस्टेन, इंस्टीट्यूट आॅफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष जेएस आहलूवालिया भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 12:03 AM
करियर मीडिया ने शुरू किया एसी कारखाना

नई दिल्ली। कैरियर मीडिया इंडिया ने बावल, हरियाणा में एयर कंडीशनर बनाने का नया कारखाना लगाया है। कंपनी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पांच छह वर्ष में 500 करोड़ रुपए का और निवेश भी करेगी। करियर मीडिया इंडिया के प्रबंध निदेशक कृष्ण सचदेव ने यहां कहा कि इस कारखाने की क्षमता सात लाख इकाई है जिसे बढ़ाकर 10 लाख इकाई सालाना तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की नए उत्पाद पेश करने की योजना है, जिसमें वह अगले पांच छह साल में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने इस कारखाने का काम आठ महीने में पूरा कर लिया। करियर मीडिया इंडिया दो कंपनियों करियर तथा मीडिया का संयुक्त उद्यम है। कंपनी की योजना एसी के साथ-साथ होम एप्लायंसेज उत्पाद खंड में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 12:03 AM
आईफोन सॉफ्टवेयर प्रमुख की एप्पल से विदाई

सैनफ्रांसिस्को। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा है कि मैप्स, सिरि और दूसरे सॉफ्टवेयरों के प्रभारी अधिकारी कंपनी में शीर्ष स्तर पर हुए फेरबदल के तहत कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। कंपनी के मुखिया टिम कुक ने यहां कहा कि स्कॉट फोरस्टॉल का जाना और जॉन इव, बॉब मैंसफील्ड, इडी क्यू और के्रग फेडेरिघी की भूमिका में बढ़ोतरी बेहतर एकीकृत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं के लिए किया गया है। कुक ने कहा कि हम नवप्रवर्तन के अत्यंत सफल दौर में हैं और एप्पल के नए उत्पाद इतिहास बना रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 12:04 AM
माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगा विंडोज-8 स्मार्टफोन

सैन फ्रांसिस्को। आईफोन और एंड्रायड आधारित इलेक्ट्रानिक उपकरणों के चहेतों को लुभाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज-8 स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी की है। कंपनी का दावा है कि उसका स्मार्टफोन इंटरनेट क्लाउड के दौर में लोगों को निजता एवं अपने मन मुताबिक जीवन जीने की आजादी देगा। विंडोज-8 स्मार्टफोन को वैश्विक बाजार में इसी सप्ताहांत यूरोप में उतारा जाएगा और यह माइक्रोसॉफ्ट आॅपरेटिंग सिस्टम का बेजोड़ नमूना पेश करेगा। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी स्टीव बामर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में नए स्मार्टफोन की झलक पेश करते हुए कहा कि यह हमारे लिए जोश और उत्साह भरने वाला क्षण है। उन्होंने कहा कि विंडोज पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) सचमुच अब तक के सर्वोत्तम पीसी हैं और आज हम विंडोज-8 के साथ विंडोज परिवार में फोन ला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने गत शुक्रवार को ही अपना नवीनतम पीढ़ी का विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 पेश किया। माइक्रोसाफ्ट की आॅनलाइन शॉप में विंडोज-8 फोन के लिए 1 लाख 20 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं और दिनोंदिन इसकी संख्या बढ़ रही है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:01 AM
फ्रांस के राष्ट्रपति ने गूगल को दी चेतावनी

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने विज्ञापन राजस्व मामले पर गूगल से सुलह का रास्ता अपनाने को कहा है। उन्होंने सर्च इंजन को चेताया भी है कि अगर जरूरी हुआ तो इंटरनेट सर्च इंजन कंपनियों को मीडिया कंटेंट के लिए राशि चुकाने पर एक विधेयक भी लाया जा सकता है। गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक स्कीमिड्ट से भेंट के बाद ओलांद की यह टिप्पणी आई। गूगल ने कहा था कि अगर फ्रांस न्यूज वेबसाइटों के लिए सर्च इंजन के लिंक देने पर राशि का भुगतान जरूरी करने के लिए कोई विधेयक लाता है तो वह फ्रांसीसी मीडिया वेबसाइट को सर्च परिणामों से बाहर कर सकता है। बहरहाल, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही समझौता हो जाएगा और साल के अंत तक प्रेस के संपादकों और गूगल के बीच कुछ ठोस नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत सबसे अच्छा जरिया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर कानून का भी सहारा लिया जा सकता है। इटली और जर्मनी की कंपनियां भी इस मांग का साथ देने आ गई हैं कि सर्च इंजन कंपनियों को विज्ञापन राजस्व का कुछ हिस्सा साझा करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:02 AM
मंत्री को वैज्ञानिकों की सजा पलटने की उम्मीद

रोम। इटली के पर्यावरण मंत्री कोरादो क्लीनी को उम्मीद है कि छह भूकंप विज्ञानियों को सुनाई गई जेल की सजा को अपीली अदालत पलट देगी। इन सभी पर वर्ष 2009 में मुख्य शहर ला’अकीला में आए भूकंप की चेतावनी को नजरअंदाज करने का दोषी पाया गया था, जिसकी वजह से कई लोगों की जान गई थी। मंत्री के अनुसार, वैज्ञानिकों को दोषी मानना सही नहीं है। क्लीनी ने इटली के एक समाचार चैनल पर कहा था कि मुझे उम्मीद है कि ला’अकीला सम्बंधी फैसला बदला जाएगा क्योंकि बिल्कुल सही और समय के अनुरूप भूकंप की भविष्यवाणी करना असंभव है। यह सही नहीं है कि इसके लिए वैज्ञानिकों को दोषी माना जाए। पिछले सप्ताह ही ला’अकीला की एक अदालत ने छह भूकंप विज्ञानियों और एक सरकारी अधिकारी को कई लोगों की जान जाने के लिए दोषी ठहराते हुए छह साल की जेल की सजा सुनाई थी और 117 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था। ला’अकीला में आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इससे करीब 309 लोगों की जान गई थी। भूकंप की वजह से कई मकान और प्राचीन चर्च नष्ट हो गए थे, साथ ही हजारों लोग बेघर हो गए थे।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:03 AM
मानवाधिकार सुधारों पर ‘धीमी गति’ की परवाह नहीं

जिनेवा। कुछ सदस्य देशों की इस आलोचना के बाद कि स्विट्जरलैंड कार्यस्थलों पर लैंगिक समानता को मजबूत करने तथा नस्ली और लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दों के समाधान की दिशा में तेजी से कदम नहीं उठा रहा है, स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री डिडीयर बुर्खल्टर ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से कहा है कि मानवाधिकार सुधारों को लागू करने में स्विट्जरलैंड की गति भले ही थोड़ी धीमी हो, लेकिन इसके लिए अफसोस जाहिर करने जरूरत नहीं है क्योंकि इससे कुछ गतिरोधों से दूर रहने में कामयाबी मिली है। हम अपनी तरह से आगे बढेþंगे। उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्यों को संस्थानिक क्रियाकलापों को अवश्य समझना चाहिए। इन मुद्दों पर धीमी गति के कारण संघर्ष और गतिरोध की चुनौतियों से बचने में सहायता मिली। देश के मानवाधिकार रिकॉर्ड की समीक्षा के दौरान आलोचना के जवाब में बुर्खल्टर ने कहा कि स्विट्जरलैंड कुछ समय ले रहा है। तेज गति से बढ़ना खतरनाक हो सकता है। इसलिए ज्यादा जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। मुख्य रूप से अफ्रीकी देशों सहित कुछ देशों ने स्विट्जरलैंड से नस्ली समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:03 AM
फैजाबाद में कर्फ्यू में छह घण्टे की ढील

फैजाबाद। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद नगर में लगातार सुधर रही स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी कर्फ्यू में छह घण्टे की ढील दी। पिछले 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के बाद कल पहली बार इसमें ढील दी गई थी। प्रशासन ने पहले चार घंटे ढील देने का निर्णय लिया था, जिसे बाद में दो घंटे और बढ़ा दिया गया। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि स्थिति तेजी से सुधर रही है तथा सामान्य दिनों की तरह कामकाज चालू होने के आसार बन रहे हैं। बुधवार को कर्फ्यू में ढील की अवधि बढ़ाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने कर्फ्यू में ढील के दौरान चौक की सब्जी मण्डी सहित अन्य इलाकों में सघन निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से मिलकर बैठकें कर रहे हैं और शान्ति व्यवस्था कायम करने में लगे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:04 AM
8400 पाउंड में नीलाम हुई ‘मिड्ज’ कुतिया
‘डेवी फैन’ कुत्ते की नीलामी को टूटा रिकॉर्ड

लंदन। ब्रिटेन में 18 महीने की काली और सफेद कुतिया ‘मिड्ज’ को यहां 8400 पाउंड (करीब सात लाख 30 हजार रुपए) में नीलाम किया गया, जिससे यह दुनिया की सबसे कीमती कुतिया बन गई है। उत्तरी यार्कशायर के स्कीप्टन में मार्कअप ‘मिड्ज’ कुतिया के लिए लगी अंतिम बोली ने इससे पहले 13 महीने के ‘डेवी फैन’ कुत्ते के लिए लगी 6300 पाउंड की बोली के रिकार्ड को तोड़ दिया। ‘मिड्ज’ को 45 वर्षीय इड्डी थोरनली को बेचा गया है। मिरर की खबर के मुताबिक ‘मिड्ज’ ने अपने तेजी और फुर्ती के लिए ख्याति बना ली हैं। इसके अलावा इसका मिजाज भी बहुत अच्छा है। इसे विश्व के एक पूर्व चैंपियन प्रजनक ने प्रशिक्षित किया है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:05 AM
वीरप्पन की विधवा मुथुलक्ष्मी अपहरण मामले से बरी
कन्नड़ अभिनेता राजकुमार अपहरण मामला, तेरह अन्य आरोपियों को एक साल का कठोर कारावास

इरोड (तमिलनाडु) स्थानीय अदालत ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की विधवा मुथुलक्ष्मी और दस अन्य आरोपियों को कन्नड़ अभिनेता राजकुमार के सनसनीखेज अपहरण मामले से बरी कर दिया है। अदलात ने तेरह अन्य आरोपियों को इसी मामले में एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णन ने इस आधार पर मुथुलक्ष्मी को बरी कर दिया कि अभियोजन उसके और दस अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित नहीं कर सका। गौरतलब है कि चंदन की तस्करी, हाथियों के शिकार और पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 130 लोगों की हत्या के आरोपी वीरप्पन को कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस के संयुक्त कार्यबल ने 2004 में मार गिराया था। अदालत ने सोमवार को अपने आदेश में कहा कि सात महिलाओं समेत तेरह अन्य अरोपियों के खिलाफ आरोप साबित हो गए हैं इसलिए उनमें से प्रत्येक को एक-एक साल के कठोर कारावास और डेढ़-डेढ़ सौ रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई जाती है। अभियोजन के अनुसार वीरप्पन और उसके साथियों ने 30 जुलाई 2000 को कन्नड़ अभिनेता राजकुमार का फिरौती के लिए इरोड के थोट्टागजनूर स्थित एक फार्म हाउस से अपहरण कर लिया था। बाद में वीरप्पन ने फिरौती में भारी धनराशि हासिल करने के बाद 108 दिन तक बंधक बनाकर रखे गए राजकुमार को 15 नवंबर 2000 को रिहा कर दिया था। अपहरण के सिलसिले में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से दो की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:12 AM
कुल्लू में आचार संहिता पर परंपरा भारी
विधानसभा चुनाव : प्रत्याशी भी दे रहे हैं धर्म-संस्कृति को अधिक तवज्जो, चुनाव आयोग रख रहा कड़ी नजर

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार कर रहे हैं, लेकिन राज्य की आध्यात्मिक राजधानी कुल्लू में कुछ प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की आचार संहिता की तुलना में स्थानीय परंपरा अधिक महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कुल्लू विधानसभा सीट में मंदिरों की बहुतायत है और यहां करीब 350 से अधिक देवताओं को पूजा जाता है। यहां धारणा है कि देवताओं की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता। निर्वाचन आयोग ने किसी भी धार्मिक आयोजन के दौरान प्रत्याशियों की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है। कुल्लू में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की तुलना में लोग परंपराओं को महत्व देते हैं। परंपरा के अनुसार, यहां एक पखवाड़े तक चलने वाले दशहरा उत्सव में स्थानीय शासक भाग लेता है। ‘राजा’ दशहरे के जुलूस की अगुवाई करने वाले, क्षेत्र के मुख्य देवता भगवान रघुनाथ की मेजबानी करता है और उनका संरक्षक होता है। कुल्लू के राजा महेश्वर सिंह कभी भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष थे। वह भाजपा के बागियों द्वारा हाल ही में गठित हिमाचल लोकहित पार्टी के टिकट पर कुल्लू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां के मुख्य देवता भगवान रघुनाथ के मुख्य संरक्षक होने के नाते सिंह दशहरा आयोजन में व्यस्त हो गए। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा होने के ठीक बाद में 24 अक्टूबर से शुरू हुआ और मंगलवार को इसका समापन हुआ। सिंह ने कहा कि शाही परंपरा के अनुसार, मुझे सात दिन तक चलने वाले इस उत्सव में शामिल होना था। मुझे चुनाव आयोग के नियम मालूम हैं, लेकिन इस मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता।
सिंह ने मंगलवार को कहा ‘परंपरा तो परंपरा ही है। राजा के बिना कुल्लू का परंपरागत दशहरा नहीं हो सकता। राजा मैं हूं। मैं उन लोगों को कैसे निराश कर सकता हूं जो परंपराओं के लिए मेरी ओर देख रहे हैं।’ तकनीकी तौर पर सिंह ने प्रचार नहीं किया, लेकिन दशहरा आयोजन में उनकी उपस्थिति किसी प्रचार से कम नहीं रही। पूछे जाने पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि आयोग परंपरा में हस्तक्षेप नहीं करता। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि परंपरा को देखते हुए आयोग ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया। बहरहाल, आयोग पूर्ववर्ती शासक सिंह की सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और उनकी वीडियोग्राफी भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि संस्कृति, धर्म और राजनीति आपस में न मिलें और किसी को भी पर्चे, ध्वज का उपयोग तथा किसी तरह के प्रचार की अनुमति नहीं दी जाएगी। चौहान से पूछा गया कि सिंह को क्या इस परंपरा से कोई फायदा हुआ? इस पर जवाब मिला कि तकनीकी तौर पर वह मुख्य अतिथि नहीं थे। वह केवल भगवान रघुनाथ के संरक्षक थे और परंपरा में भाग ले रहे थे। कुल्लू में मतदान किसके लिए करना है, इस बारे में भी लोग भगवान से आशीर्वाद लेते हैं। पूछने पर स्थानीय लोग कहते हैं कि हम देवताओं से आशीर्वाद मांगते हैं कि किसे वोट दें। दुले राम ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं, ताकि बेहतरीन प्रत्याशी को वोट दें।
कुल्लू से भाजपा के रामसिंह, कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर और पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की पत्नी प्रेमलता ठाकुर भी भाग्य आजमा रहे हैं। राम सिंह को अनुसूचित जाति के कारक का भरोसा है। कांग्रेस के प्रत्याशी सुंंदर सिंह को लगता है कि सत्ताविरोधी लहर असर दिखाएगी। कुल्लू में 72,000 मतदाता हैं। इनमें से 25 फीसदी अनुसूचित जाति के हैं। वैसे तो कुल्लू कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा जीती थी। अगर यहां मतदान का चलन देखा जाए तो महेश्वर सिंह इस जिले से दो बार जीते और तीन बार वह मंडी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। व्यास नदी के तट पर बसी इस विधानसभा सीट में ही ग्राम पंचायत मलाना है, जिसे भारत में सर्वाधिक पुराना गणराज्य होने का श्रेय है। यहां बहुत अच्छी तरह संगठित संसदीय प्रणाली है। परंपरा के अनुसार, इस गांव के लोग खुद को आर्यों का वंशज मानते हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:14 AM
सभी को साथ लेकर चलने की नीति ने कांग्रेस को प्रासंगिक बनाया
‘कांग्रेस आफ्टर इंदिरा’ में जोया ने की सोनिया गांधी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए भारतीय राजनीति और सत्ता के केंद्र में कांग्रेस पार्टी के बने रहने को रेखांकित करते हुए एक पुस्तक में कहा गया है कि सोनिया गांधी के वाम और मध्यमार्ग के मेल और सभी को साथ लेकर चलने की नीति ने कांग्रेस को मुश्किलों से उबारने में मदद की। जोया हसन की पुस्तक ‘कांग्रेस आफ्टर इंदिरा’ में इंदिरा गांधी के बाद से संप्रग सरकार तक कांग्रेस के उतार-चढ़ाव को रेखांकित किया गया है। जोया ने कहा कि इंदिरा गांधी के बाद कांग्रेस के कमजोर होने का कारण यह था कि वह सभी को साथ लेकर चलने की दृष्टि से हट गए थे और राजीव गांधी एवं उनके बाद पार्टी को सबसे खराब समय से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के समय कांग्रेस इस खराब स्थिति से उबरने में सफल रही। सोनिया के वाम और मध्यमार्ग के मेल और सभी को साथ लेकर चलने की नीति से पार्टी को काफी लाभ हुआ। जोया की पुस्तक में कहा गया है कि संप्रग-1 का भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक महत्व रहा है। वाम दलों के साथ संप्रग-1 ने विकास के साथ स्थिरता को संतुलित करने का काम किया। हालांकि उन्होंने संप्रग-1 का कार्यकाल संप्रग-2 की अपेक्षा बेहतर बताया है। जोया ने पुस्तक में अयोध्या आंदोलन, भारत अमेरिका असैन्य परमाणु करार, विकास जैसे विषयों को भी रेखांकित किया है। पुस्तक के 8 में से छह पाठ संप्रग के बारे में हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:14 AM
डीएमडीके के संस्थापक ने अग्रीम जमानत याचिका लगाई

चेन्नई। डीएमडीके के संस्थापक और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता विजयकांत ने कथित धक्का-मुक्की की घटना के सिलसिले में मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में आवेदन किया है। इस घटना में विजयकांत ने हवाई अड्डे पर एक संवाददाता को कथित रूप से धक्का देने के साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। विजयकांत के आवदेन पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है। बताया जाता है कि डीएमडीके के एक विधायक की मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात पर 27 अक्टूबर को जब संवाददाताओं ने उनसे प्रतिक्रिया पूछी तो उनका और उनकी पार्टी के समर्थकों का संवाददाताओं से विवाद हो गया। इसी बीच डीएमडीके के एक विधायक ने एक संवाददाता को कथित तौर पर धक्का दे दिया था। इस घटना की ‘मद्रास रिपोर्टर्स गिल्ड’ और चेन्नई प्रेस क्लब सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों ने कड़ी आलोचना की। गिल्ड ने विजयकांत से माफी की मांग करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता और उनकी पार्टी के विधायकों का ‘गैरजिम्मेदाराना आचरण’ मीडिया के लिए चुनौती है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:15 AM
अर्जेंटीना में आया भयंकर तूफान

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की राजधानी में तूफान के कारण हो रही मूसलाधार बारिश में दो लोगों की मौत हो गई। बारिश के कहर से इलाके में बिजली व्यवस्था बाधित होने के साथ सड़कों और रेलवे की सुरंगों में पानी भर गया। ब्यूनस आयर्स के पश्चिम में स्थित इसीद्रो कासानोवा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता अपने डूबते घर में से टेलीविजन सेट बचाने की कोशिश में डूब गए। राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित लानुस में एक महिला की मौत उसके घर में करंट लगने से हो गई। शहर के सात भूमिगत मार्गों में से पांच मार्ग और क्षेत्रीय रेल व्यवस्था पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से कई घंटों तक बाधित रही। देरी की वजह से कई लोगों ने सड़क मार्ग चुना, जहां बिजली न होने की वजह से यातायात बत्तियां भी बंद थीं। इसलिए सड़क पर चारों ओर अंधेरा पसरा था। प्रांत की आपातकालीन परिषद ने कहा कि बाढ़ की वजह से लगभग 2900 लोग ग्रेटर ब्यूनस आयर्स इलाके में शरण लेने के लिए चले गए।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:16 AM
बाढ़ के चलते चीन-वियतनाम सीमा पर 70 नौकाएं लापता

बीजिंग। चीन के दक्षिणी गुआंक्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में तूफान ‘सोन तिन’ के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश के चलते चीन और वियतनाम की सीमा पर स्थित एक नदी में छह नौकाएं डूबने तथा 70 अन्य के लापता होने की खबर है। इस तूफान के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बेइलुन नदी में तूफान के कारण बाढ़ आ गई है। जहाजरानी प्रशासन ने गुआंक्शी में 26 वियतनामी महिलाओं और बच्चों को बचाया जो अपनी नौकाओं में फंसे हुए थे। फांगछेनगांग शहर के जन सुरक्षा ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि छह नौकाएं डूब गई हैं और 70 अन्य लापता हैं। क्षेत्र के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने बताया कि दोंगशिंग शहर में भारी बारिश हो रही है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:16 AM
चीनी और अमेरिकी सैन्य बैंड की संयुक्त प्रस्तुति

बीजिंग। चीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तथा देश के दौरे पर आए अमेरिकी आर्मी बैंड पर्शिंग्स ओन ने यहां एक संयुक्त संगीत प्रस्तुति दी जो दोनों देशों की शक्तिशाली सेनाओं के बीच आपसी विश्वास को मजबूती प्रदान करने के कार्यक्रम का हिस्सा थी। अमेरिकी बैंड की चीनी सैन्य बैंड के साथ चीन में यह पहली प्रस्तुति थी। यह बैंड 27 अक्टूबर को यहां आया था और पांच नवंबर को वापसी करेगा। नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में दोनों सैन्य बैंड ने दोनों देशों की राष्ट्रीय धुनें बजार्इं और अपने देशों का पारंपरिक लोक संगीत पेश किया। 76 सदस्यीय अमेरिकी सैन्य बैंड वापसी से पूर्व नानजिंग और शंघाई में भी चीनी बैंड के साथ प्रस्तुति देगा।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:17 AM
अज्ञात लोगों ने की हिंदू व्यवसायी की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में ईद की छुट्टियों के दौरान एक हिंदू कारोबारी की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हैदराबाद क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रदर्शन किया। कारोबारी ध्यानचंद भागरी की तब हत्या कर गई, जब वह लतीफाबाद के मवेशी बाजार में मवेशी की बिक्री कर अपने घर लौट रहा था। उसके पिता सोभो भागरी ने बताया कि अज्ञात हत्यारे 7,20,000 रुपए लेकर फरार हो गए, जो ध्यानचंद ने मवेशी बिक्री के बाद अर्जित किए थे। हैदराबाद शहर में प्रेस क्लब के बाहर हिंदू समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और कारोबारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने की आलोचना की और नारे लगाए। उन्होंने सिंध के मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को हत्यारों को गिरफ्तार करने का आदेश देने को कहा। लतीफाबाद में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सोभो भागरी की शिकायत के आधार पर एक एफआईआर दर्ज कर ली है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:17 AM
मंगल की चट्टानें मेक्सिको की चट्टानों जैसी

वाशिंगटन। नासा का क्यूरियोसिटी रोवर मंगल की सतह पर मौजूद जिस गड्ढे के पास घूम रहा है, उसकी संरचना शोधकर्ताओं को मैक्सिको की उस घाटी की तरह लग रही है, जहां धरती पर जीवन की शुरुआत से ही बैक्टिरियाओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं। इस संकेत को मंगल पर जीवन की मौजूूदगी का पता लगाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राष्ट्रीय स्वायत्त मेक्सिको विश्वविद्यालय के पर्यावरणविद वेलेरिया सूजा ने कहा कि मेक्सिको की घाटी क्वात्रो सीनेगास मंगल से आश्चर्यजनक रूप से समानता रखती है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:18 AM
कोणार्क सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार शीघ्र होगा

भुवनेश्वर। ओडिशा के कोणार्क में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उड़ीसा सरकार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को इसकी स्वीकृति दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि काफी समय से लंबित रहने के बाद पिछले माह ओडिशा सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब भारतीय सर्वेक्षण विभाग जल्द ही मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू कर देगा। केन्द्र सरकार ने इसके अलावा गुरु केलूचरण ओडिशी रिसर्च सेंटर को राज्य स्तरीय संग्रहालय के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है। जुलाई-सितंबर, 2012 के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद इस सम्बंध में मामला उठाया था। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:18 AM
रहमान से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से आए एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम, बुनकरों को राहत देने और अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के उचित कार्यान्वयन सहित कई मुद्दों पर तेजी से कदम उठाने की मांग की। ‘आॅल इंडिया माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी’ के बैनर तले एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में रहमान खान से मुलाकात की। हाल ही में मनमोहन मंत्री परिषद में हुए फेरबदल के दौरान रहमान खान को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री बनाया गया है। इससे पहले यह मंत्रालय सलमान खुर्शीद के पास था, जिन्हें अब विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद तारिक सिद्दीकी ने कहा कि हमने रहमान खान को मुबारकबाद देने के साथ ही उनके समक्ष मुसलमानों से जुड़े कई मुद्दे रखे और उन पर तेजी से कदम उठाने की मांग की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस में योजना एवं शोध मामलों की समिति के प्रमुख सिद्दीकी ने कहा कि हमने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से कहा कि कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम का सही ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो रहा है। कर्ज में डूबे बुनकरों को राहत देने के फैसले पर सही ढंग से अमल नहीं हुआ। इसके साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार की शिकायत भी आती रही हैं। मंत्री ने इन सभी मुद्दों पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:19 AM
तूफान के तमिल और आन्ध्र प्रदेश तट पहुंचने की संभावना

चेन्नई। चेन्नई के दक्षिण पूर्व समुद्र में करीब 500 किमी में बना विक्षोभ तूफान में तब्दील हो गया है। इस तूफान के तमिलनाडु के नागपत्तनम और आन्ध्र प्रदेश के नेल्लौर क्षेत्र के बीच पहुंचने की संभावना है। तूफान के कारण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की भी आशंका है। तूफान के नाम सुझाने वाली पाकिस्तानी प्रणाली ‘नीलम’ ने कहा है कि यह उत्तर पश्चिम की ओर जाएगा और नागपत्तनम और नेल्लौर के बीच बुधवार दोपहर अथवा शाम तक पहुंचेगा। तूफान के कारण प्रभावित क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय तूफान चेतावनी केन्द्र ने अपने बुलेटिन में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों में अगले 12 घंटे के दौरान अत्यधिक मूसलाधार बारिश होने की भी आशंका जताई है। इसके अलावा कुछ तटीय क्षेत्रों में अगले 36 घंटे के दौरान अत्यधिक (25 सेमी से अधिक) मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसमें कहा गया है कि 45 से 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा उत्तरी तमिलनाडु और पुड्डुचेरी तक अगले 12 घंटे में पहुंचेगी, तब तक इसकी रफ्तार 65 किमी प्रति घंटा तक तेज हो जाएगी। इस दौरान समुद्र का स्तर बहुत खतरनाक और ऊंचा हो जाएगा। तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और दक्षिण आन्ध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं ठहरने की सलाह दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि चेन्नई में हवा की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे कुछ संचार लाइनें आदि के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:19 AM
सऊदी अरब में रह रहे चार और आतंकवादियों पर भारत की नजर

नई दिल्ली। भारत अपने चार और नागरिकों को सऊदी अरब से वापस लाना चाहता है। ये सभी आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि चार भारतीय लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में हैं। उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। उन पर आरोप है कि वे भारत में आतंकवादी वारदात में कथित रूप से लिप्त रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि इन चारों को वहां से भेजा जाए, क्योंकि सभी भारत में वांछित हैं। हमें सऊदी अरब से सकारात्मक जवाब की प्रतीक्षा है। चारों भारतीय पासपोर्ट पर खाड़ी देश गए और समझा जाता है कि वे प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी हैं। इंडियन मुजाहिदीन ने पिछले कुछ साल में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, पुणे, हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में कई जगहों पर विस्फोट किए। सऊदी अरब ने हाल फिलहाल में तीन वांछित आतंकवादी भारत को सौंपे हैं। वे हैं लश्कर-ए-तैयबा का अबू जन्दल, इंडियन मुजाहिदीन का फसीह मोहम्मद और लश्कर का ही एक अन्य आतंकवादी ए. रईस। जंदल मुंबई में 2008 के आतंकी हमले की साजिश रचने वालों में से एक है। फसीह दिल्ली और बेंगलूरु में हुए विस्फोटों का अभियुक्त है, जबकि रईस केरल में 2009 में विस्फोटक ले जाने के मामले में कथित रूप से शामिल था।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:20 AM
केन्द्र करेगा उत्तर प्रदेश सरकार को मदद की पेशकश
फैजाबाद दंगों से निपटने की कवायद

नई दिल्ली। दंगा प्रभावित फैजाबाद में शांति बहाल करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मदद के लिए केन्द्र ने उसे अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराने की मंगलवार को पेशकश की। गृह राज्य मंत्री आर. पी. एन. सिंह ने फैजाबाद और अयोध्या में हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। सिंह ने मंगलवार को ही गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया है। दंगों के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में दंगे हो रहे हैं। हमें राज्य सरकार से पूछना होगा कि क्या उसे और अधिक केन्द्रीय बलों की आवश्यकता है। रविवार को हुए मंत्रिमंडलीय फेरबदल में पेट्रोलियम से गृह मंत्रालय भेजे गए सिंह ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य कैसे किए जाएं, इस बारे में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। कानून व्यवस्था राज्य का विषय है, लेकिन हम देखेंगे कि राज्य सरकार की मदद के लिए क्या किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:20 AM
भारत में चैनल शुरू करेगी यूरोपीय कंपनी

बर्लिन। यूरोप की प्रमुख मनोरंजन नेटवर्क कंपनी आरटीएल ग्रुप अगले सप्ताह भारत के टेलीविजन बाजार में उतर रही है। कंपनी का पहला टीवी चैनल अगले सप्ताह शुरू होगा। एक जर्मन अखबार की खबर के मुताबिक यह चैनल (बिग आरटीएल थ्रिल) मुंबई से शुरू हो रहा है। चैनल आरटीएल ग्रुप तथा रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क का संयुक्त उद्यम है। रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलांयस ग्रुप की मनोरंजन कंपनी है। रिपोर्ट के अनुसार नए चैनल को उन 70 लाख घरों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है जहां हिंदी बोली जाती है। चैनल पांच नवंबर से शुरू हो रहा है और इसे केबल या उपग्रह के जरिए देखा जा सकेगा।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:21 AM
भारती में वॉलमार्ट का निवेश कानून के अनुसार : मित्तल

नई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज ने वॉलमार्ट स्टोर्स द्वारा नियमों का उल्लंघन कर भारती की अनुषंगी में निवेश किए जाने के आरोपों का खण्डन किया है। भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजन भारती मित्तल ने कहा कि इसमें कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। यह कानून के मुताबिक किया गया है। उल्लेखनीय है कि वॉलमार्ट द्वारा भारती वेंचर्स की अनुषंगी सेडर सपोर्ट सर्विसेज में किए गए 455.8 करोड़ रुपए के निवेश पर भाकपा से राज्यसभा सदस्य एमपी अच्युतन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पिछले महीने पत्र लिखकर इसे अवैध और एफडीआई नियमों का उल्लंघन करने वाला बताया था। मित्तल ने कहा कि सरकार ने इसके बारे में पूछा था और कंपनी ने ब्यौरा उपलब्ध कराया है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा मामले को रिजर्व बैंक के सुपुर्द किए जाने के सम्बंध में पूछे जाने पर मित्तल ने कहा कि हमने उन्हें जवाब दे दिया है। साथ ही सरकार को इस बारे में ब्यौरा उपलब्ध करा दिया गया है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:21 AM
सिडनी में कैंपस खोलेगा एसपीजे स्कूल

मेलबर्न। एसपी जैन स्कूल आफ ग्लोबल मैनेजमेंट दिसंबर में सिडनी में 5.4 करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 301 करोड़ रुपए) की लागत से कैंपस खोलेगा। यह आस्ट्रेलिया में उसका पहला कैंपस होगा। न्यू साउथ वेल्स प्रांत के प्रधानमंत्री बैरी ओ फैरेल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत के अग्रणी स्नातकोत्तर बिजनेस स्कूलों में से एक एसपी जैन स्कूल आफ ग्लोबल मैनेजमेंट का सिडनी में कैंपस एक दिसंबर को खुलेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यू साउथ वेल्स सरकार और इसका शिक्षा समुदाय भारत के साथ शैक्षणिक सम्बन्धों को मजबूत करने का इच्छुक रहा है और एसपी जैन स्कूल का कैंपस खुलने से सम्बन्धों में और मजबूती आएगी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:39 AM
भारतीय महिला टीम एशिया कप टी20 के फाइनल में

ग्वांग्झू ! भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढने के बावजूद भारतीय महिला टीम अपने पूल में शीर्ष पर रहने के कारण एसीसी महिला ट्वेंटी . 20 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। ग्वांग्झू इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आज का मैच बारिश की वजह से बिना गेंद डाले ही रद्द करना पड़ा। भारतीय महिला टीम अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से भिड़ेगी। कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी फाइनल में नहीं खेल पाएंगी। ये दोनों टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। भारतीय महिला टीम इससे पहले हांगकांग, थाईलैंड और पाकिस्तान को हराकर छह अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही थी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 01:40 AM
टेनिस खिलाड़ी पाकिस्तान आना नहीं चाहते

लंदन ! पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने स्वीकार किया है कि उसे एशियाई देशों के खिलाड़ियों को पाकिस्तान आमंत्रित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस्लामाबाद को 20 नवंबर से एशियाई टेनिस महासंघ की अंडर 16 जूनियर टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी करनी है । पाकिस्तान टेनिस महासंघ के सचिव मुमताज यूसुफ ने कहा, ‘अभी तक भारत, ईरान, बांग्लादेश, थाइलैंड और श्रीलंका से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है । इन महासंघों ने संकेत दिया है कि उनके खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंतित है ।’ उन्होंने कहा कि अभी प्रतियोगिता शुरू होने में समय है। हम प्रयास कर रहे है । अगर पाकिस्तान में यह प्रतियोगिता आयोजित होती है तो हम अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ से पाकिस्तान में डेविस कप मुकाबले आयोजित करने की अपील कर सकते हैं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:09 AM
पटेल जयंती पर कल जनजाति का दर्जा देने की मांग करेंगे गुर्जर

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुर्जर कल सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में एक बार फिर जनजाति का दर्जा देने की मांग करेंगे । डा. भीमराव अम्बेडकर को संविधान सभा तक पहुंचाने वाला गुर्जर समुदाय 1932 के पूना पैक्ट के समय से जुडी अपनी जनजाति दर्जे की मांग को कल नोएडा में होने वाली सरदार पटेल जयन्ती समारोह में फिर से उठायेगा । वैसे गुर्जर समाज इस बात को लेकर आश्वस्त है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी घोषणा के अनुरूप उनकी जनजाति दर्जा देने की मांग को पूरा करेंगे । सपा के महासचिव रामगोपाल यादव 10 जून 2008 को तत्कालीन राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के गुर्जरों को जनजाति दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं । सपा ने मेरठ में दो नवम्बर 2007 के राज्य सम्मेलन में प्रस्ताव पास करके गुर्जरों को जनजाति दर्जा देने का संकल्प लिया गया था। अब राज्य में पार्टी की सरकार है और उसके सामने अपना वायदा पूरा करने की चुनौती है । वर्ष 1932 में महात्मा गांधी तथा भीमराव अम्बेडकर के बीच हुए पूना पैक्ट के समय लौह पुरष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश के गुर्जर समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की बात उठाई थी, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया । उसके बाद विभिन्न आयोग एवं समितियों ने गुर्जरों को जनजाति दर्जा देने की बात की, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश में गुर्जर समुदाय को पांच जिलों में विमुक्त जाति के तहत वर्ष ।955 से लाभ देना शुरकिया गया लेकिन 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने विमुक्त जाति लाभ पूरी तरह बन्द कर दिया । सरदार पटेल जयंती पर नोएडा में होने वाले अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के 121वें राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बार सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मुख्य अतिथि हैं । पिछले साल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जम्मू में हुआ था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिरकत करके गुर्जरों के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय देने की वकालत की थी। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्ना, सरदार पटेल, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, फखरुद्दीन अली अहमद, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, इन्द्र कुमार गुजराल, चन्द्रशेखर, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौधरी चरण सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल, जगजीवन राम, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, शिवचरण माथुर, भूपेन्द्र हुड्डा, मायावती, हेमवती नन्दन बहुगुणा, चिमन भाई पटेल, पी. सी. सेठी, जार्ज फर्नांडीज और रामविलास पासवान जैसे राजनेता भाग लेते रहे हैं। गुर्जरों को मूलभूत जनजाति दर्जे की मांग पर अभी तक ठोस पहल नहीं हुई थी, लेकिन इस बार गुर्जरों को विमुक्त जाति के लाभ को बहाल करते हुए जनजाति दर्जा देने के लिए सपा सरकार गंभीर है । सपा मेरठ के अपने राज्य सम्मेलन में गुर्जरों को जनजाति दर्जा देने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है तथा सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने स्वयं 10 जून 2008 को तत्कालीन राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के गुर्जरों को जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग की थी। उस समय राज्य में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार थी। सपा की पश्चिम उत्तर प्रदेश में गुर्जर समुदाय पर मजबूत पकड़ है। ऐसे में सपा एक ओर गुर्जरों को जनजाति दर्जा देकर अपना वादा निभाना चाहती है तो दूसरी ओर आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी इसे बड़े लाभ के रूप में देख रही है । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के महासचिव डा. यशवीर सिंह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस बार गुजरों को जनजाति का दर्जा मिल कर रहेगा । खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे यशवीर सिंह का कहना है कि गुर्जर समाज वह तबका है, जिसने डा. भीमराव अम्बेडकर को संविधान सभा तक पहुंचाया ।
सिंह ने कहा कि संविधान सभा के सदस्य के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर को लौहपुरष सरदार पटेल ने सौराष्ट्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारा था तथा उन्होंने वहां से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था। इस तरह डा. अम्बेडकर संविधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। बाद में डा. अम्बेडकर को संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह विडम्बना है कि डा. अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले गुर्जर समाज के योगदान एवं उसकी मांग को भुलाये बैठे हैं । गुर्जर समाज को उत्तर प्रदेश में जनजाति का दर्जा देने के समर्थक सपा महासचिव रामगोपाल यादव का मानना है कि पार्टी अपने एजेन्डे पर कायम है तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन तथा राज्य सम्मेलन में प्रस्ताव पास करके अपने इरादे जाहिर कर चुकी है। वहीं सपा सरकार इस बार सरदार पटेल जयन्ती को राज्य में व्यापक रूप से मनाने का आदेश देकर पहले ही गुर्जर समाज को खुश कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:14 AM
28 साल बाद भी हरे हैं 84 के दंगों के घाव

नई दिल्ली। वर्ष 1984 के दंगों के 28 साल हो चुके हैं लेकिन इनकी वजह से कई परिवारों को मिले घाव अभी भी नहीं भर पाए हैं। हालांकि आंखों से दंगों की विभीषिका देखने वाली पुरानी पीढी के कुछ सदस्य इस दुनिया से जा चुके हैं। लेकिन जो बचे हैं, उन्हें लगता है कि इन दंगों ने उनके परिवार को तहसनहस कर दिया। इन दंगों में अपने पति और देवर को खो चुकीं सुलझन कौर कहती हैं, ‘विभाजन के बाद मेरे ससुर दिल्ली आए और उन्हें डिफेन्स कॉलोनी के पास जमीन दी गई थी। वह पंजाबी बाग में अपना ढाबा चलाते थे और बाद में उन्होंने वहां एक होटल खोला। मेरे पति और देवर पिता के ही कारोबार से जुड़ गए थे। जब दंगे हुए तो मेरे पति और देवर होटल में थे। भीड़ ने होटल भी जलाया और मेरे पति तथा देवर को मार डाला गया।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे ससुर यह सदमा नहीं सह पाए। सात माह में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह चल बसे। बहुत मुश्किल से मैंने और मेरी देवरानी ने अपने बच्चों को पाला। तब मेरी बेटियां नौ और 13 साल की थीं। देवरानी का बेटा साढे चार साल का और बेटी साल भर की भी नहीं हुई थी। अदालत में मुकदमा चल रहा है। 28 साल बीत गए, कुछ नहीं हुआ। हमारी दुनिया ही उजड़ गई। अब दोबारा वह समय न देखने को मिले।’ पालम कालोनी में रहने वाले बलविंदर सिंह ने कहा, ‘हमारी दवा की दुकान थी। भीड़ ने दुकान को आग लगा दी। मेरे पिता भीड़ को समझाने की कोशिश में मारे गए। मैं काका नगर में अपने ताउजी के घर पर था। मुझे खबर दी गई, लेकिन कहा गया कि मैं घर आने की कोशिश न करूं।’ पोलियोग्रस्त बलविंदर ने कहा, ‘मेरे दूसरे ताउजी न्यू फ्रैंड्स कालोनी में रहते थे। उनके बेटे को भीड़ ने बुरी तरह पीटा था। काका नगर से न्यू फ्रैंड्स कालोनी का रास्ता बस से मुश्किल से 20 मिनट का है, लेकिन उस समय वह रास्ता कई घंटे का लगा। यह स्थिति थी कि अंतिम अरदास और क्रिया के लिए भी घर से निकलने में डर लगता था। अपने पड़ोसी भी भरोसे के नहीं लगते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने तो सुना था कि विभाजन के समय दंगे हुए थे। मुझे लगता है कि अपने ही देश में हमें अगर दंगों का सामना करना पड़े तो हम कैसे कह सकते हैं कि हम धर्मनिरपेक्ष हैं? हमें नए सिरे से खुद को स्थापित करना पड़ा। आज जब भी अक्तूबर का आखिरी सप्ताह आता है, मेरे मन में कड़वाहट घुल जाती है।’ राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में कपड़ों का व्यवसाय कर रहे हरदीप सिंह बवेजा कहते हैं, ‘तब मैं हिन्दू कॉलेज में पढता था और उस दिन क्रिकेट मैच होने की वजह से कॉलेज में पढाई पर किसी का ध्यान नहीं था। अचानक किसी ने कहा कि शायद इंदिरा गांधी को गोली मार दी गई है। हम चौंके पर इसे गंभीरता से नहीं लिया। थोड़ी देर बाद दोपहर को मैं घर जाने के लिए जब बस में बैठा तो उत्तम नगर के रास्ते तक बस में अजीब सी खामोशी थी।’ उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोगों के हाथों में दोपहर के अखबार थे जिनकी हैडिंग थी ‘इंदिरा को गोली मारी गई।’ उन्माद शुरू हो गया था। रास्ते में मैंने भड़काउ नारे सुने। अगले दिन उत्तम नगर दंगे की गिरफ्त में था। अखबारों की हैडिंग थी ‘सिख अंगरक्षकों के हाथों इंदिरा की हत्या।’ दुकानें जलाई गई, लूटपाट हुई, कुछ लोग मारे गए ... मैंने हाथ में वैष्णोदेवी का कड़ा पहना था। मेरे पिताजी ने वह कड़ा उतरवा दिया था।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:16 AM
वियतनाम में दो गीतकारों को जेल की सजा

हनोई। वियतनाम की एक अदालत ने सरकार की आलोचना वाले गीत आनलाइन पोस्ट करने के लिये दो गीतकारों को कैद की सजा सुनाई है । वकील ट्रान वू हई ने कहा कि विट खांग के नाम से जाने जाने वाले वो मिन्ह ट्री और ट्रान वू अन्ह बिन्ह को राज्य के खिलाफ दुष्प्रचार के लिये दोषी ठहराया गया है और उन्हें क्रमश: चार और छह साल जेल की सजा सुनाई गई है । इन दोनों ने विदेशों में रह रहे वियतनाम के विपक्षी दल द्वारा संचालित वेबसाइट पर अपने गाने पोस्ट किये थे । दक्षिणी हो चि मिन्ह सिटी में पांच घंटे तक चली सुनवाई के बाद इन लोगों को यह सजा सुनाई गई । इस बीच अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार गुटों ने इस सुनवाई की निंदा की है और उन्हें तुरंत छोड़े जाने की मांग की है ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:16 AM
बीमारी में ही चल बसी बालिका उमा भारती

हरदा (मप्र)। मां-बाप ने भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती से प्रेरणा लेकर अपनी बच्ची का नाम ‘उमा भारती’ रखा था, लेकिन बुखार, उल्टी एवं दस्त का ओझा-तांत्रिकों से इलाज कराने की वजह से उसकी तबियत इस कदर बिगड़ी कि कल यहां उसने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल की संचालिका डा. ललिता मौर्य ने बताया कि दो साल की बच्ची उमा भारती के पेट पर गर्म सलाखों से दागने के गंभीर निशान थे, ऐसे निशान ओझा-तांत्रिक के इलाज ‘चाचुआ’ की वजह से आते हैं। ऐसे बच्चों को संक्रमण भी जल्द हो जाता है। वैसे बच्ची बुखार और उल्टी-दस्त की वजह से गंभीर कुपोषण की शिकार भी थी। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा. श्रीकांत सेंगर ने कहा कि बच्ची को पहले यहां भर्ती किया गया था और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल ‘रेफर’ किया गया था, लेकिन मां-बाप उसे भोपाल नहीं ले गए तथा एक स्थानीय निजी नर्सिग होम में भर्ती कर दिया। इस मामले में जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई करेंगे। यह बच्ची जिले के सांवलखेड़ा गांव निवासी शांतिलाल की है, उन्होने कहा कि हमने पहले उमा भारती का परंपरागत तरीके से इलाज कराया, लेकिन जब उसे फायदा नहीं हुआ, तो उसे लेकर खिरकिया तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। वहां तबियत अधिक बिगड़ने पर हरदा जिला चिकित्सालय लाए। यहां भी उसे लाभ नहीं हुआ, तो चिकित्सकों ने भोपाल ले जाने की सलाह दी, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसे यहीं एक निजी नर्सिग होम में भर्ती किया। हालाकि वहां भी दो घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:17 AM
थाइलैंड में डेढ सदी से लगातार हो रही है भैसों की अनूठी दौड

बैंकाक। थाइलैंड के पूर्वी पट पर स्थित चोनबुरी में हर साल अक्टूबर माह में भैंसों की एक अनूठी दौड का आयोजन किया जाता है जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग आते है और यह परम्परा यहां पिछली डेढ सदी से बादस्तूर जारी है। इस बार की भैंस दौड को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आये। भारत की ही तरह जहां अधिकतर त्योहार खेती से जुडे हैं थाइलैंड में होने वाली इस भैंस दौड का संबंध भी खेती से ही है। इस दौड का आयोजन धान की फसल की कटाई के बाद धान किसानों के लिए किया जाता है। इस भैंस दौड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले किसान भैंस की पीठ पर सवार होकर कच्ची मट्टी पर उसे दौडाते हैं। दौड शुरू होने का संकेत मिलते ही सवार अपनी अपनी भैंस को 430 फुट लंबे धूल भरे ट्रैक पर दौडाना शुरू कर देते हैं। दौड को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रथम विजेता को ।00 पांड ईनाम की राशि के रूप में दी जाती है और उपविजेता को खेती में काम आने वाले साजोसामान प्रदान किया जाता है। इस दौड में एक हजार किलोग्राम वजन वाली भैंस हिस्सा ले सकती है लेकिन इस दौड में हिस्सा लेने वाली भैंसों को अलग-अलग श्रेणी में रखा जाता है जो भैंसों की उम्र पर निर्भर करता है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:31 AM
मोदी के हमले के बाद थरूर ने अपनी पत्नी को अनमोल बताया

नई दिल्ली। अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर पर हमले के लिए नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि वह ‘अनमोल’ हैं लेकिन इस बात को समझने के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री को किसी से प्यार करने की आवश्यकता है। थरूर ने कहा कि उनकी पत्नी का मोदी की 50 करोड़ रुपये की कल्पना से कहीं अधिक मोल है। थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी पत्नी का आपकी 50 करोड़ रुपये की कल्पना से कहीं अधिक मोल है। वह अनमोल हैं। लेकिन उसे समझने के लिए आपको किसी से प्यार करना होगा।’ थरूर के निजी जीवन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कल शिमला में कहा था कि उनकी पत्नी कभी उनकी 50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड थी। मोदी ने यह टिप्पणी मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता की केंद्रीय मंत्रिमंडल में दोबारा वापसी के बाद की थी। थरूर की पत्नी पर निशाना साधते हुए मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था, ‘वाह, क्या गर्लफ्रेंड है। आपने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड देखी है।’ साल 2010 में सुनंदा पुष्कर को लेकर हुए आईपीएल क्रिकेट विवाद के संदर्भ में थरूर का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस का एक नेता था, जो मंत्री था। उस पर क्रिकेट से धन जमा करने का आरोप लगा था। उसने संसद में कहा था कि उस महिला के नाम के 50 करोड़ रुपये से उसका कोई लेना देना नहीं है।’ गौरतलब है कि इस विवाद को लेकर थरूर को विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मोदी ने कहा था, ‘उसके कुछ समय बाद हमें पता चला कि गर्लफ्रेंड पत्नी बन गई। मुद्दे अभी तक नहीं सुलझे हैं और उन्हें (थरूर) अब मंत्री बना दिया गया।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:32 AM
डॉ. रेणु और डॉ. अपर्णा को डॉ अंबेडकर पुरस्कार

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने आज लेखिका तथा समाजसेवी डॉ रेणु त्रिपाठी और डॉ अपर्णा त्रिपाठी को संयुक्त रूप से उनकी पुस्तक 'भारतीय संसदीय व्यवस्था' के लिए 'डॉ अंबेडकर पुरस्कार' से सम्मानित किया। यहां विधानसभा के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों लेखिकाओं को विधानसभा द्वारा संचालित डॉ अंबेडेकर स्मृति तथा गांधी दर्शन पुरस्कार योजना वर्ष 2009 के लिए प्रथम पुरस्कार श्रेणी में चुना गया था। डॉ पुनीत कुमार को उनकी रचना के लिए द्वितीय तथा डॉ अनिता शुक्ला को उनकी रचना के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गांधी दर्शन पर उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार भगवान सिंह को द्वितीय पुरस्कार महेश शर्मा और तृतीय पुरस्कार मनोज कुमार राय को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्य, विधायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रदेश विधानसभा की ओर से संसदीय, विधिक एवं संवैधानिक विषयों पर हिंदी में रेष्ठ लेखने हेतु डॉ अंबेडकर स्मृति और महात्मा गांधी के दर्शन एवं जीवन मूल्यों पर आधारित रचनाओं को गांधी दर्शन पुरस्कार से नावाजा जाता है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:33 AM
बिहार में लोकसभा चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को कांग्रेस ने खारिज किया

पटना। बिहार में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद अगले लोकसभा चुनाव के दौरान अन्य दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को आज खारिज करते हुए कांग्रेस ने भविष्य में सभी तरह के चुनाव अपने बलबूते पर लडने का निर्णय किया है। यहां आज संवाददाताओं से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलचैन सिंह चारक ने आज कहा कि कांग्रेस किसी भी दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी और भविष्य में सभी तरह के चुनाव अपने बलबूते पर ही लडेगी। उन्होंने अपने पूर्व घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से किसी भी तालमेल की बात से इंकार करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार में होने वाले चुनावों में अकेले लडने का नीतिगत फैसला लिया है। इसलिए कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव अपने बलबूते लडेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेसनीत केंद्र की वर्तमान संप्रग-2 सरकार को राजद और लोजपा बाहर से समर्थन कर रही है। चारक ने कहा कि उनकी पार्टी सभी समान विचाराधारा वाली पार्टियों के साथ चुनाव बाद गठबंधन बनाने के बारे में खुला विचार रखती है, लेकिन यह जनादेश के आधार पर उत्पन्न होने वाले राजनीतिक हालात पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने महसूस कर रहे हैं कि क्षेत्रीय दलों ने उन्हें केवल ‘लॉलीपॉप’ दिया है, लेकिन कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि उनकी समस्याओं का निदान कर सकती है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:34 AM
आडवाणी ने उठाये केंद्रीय मंत्रिमंडल के पुनर्गठन पर गंभीर सवाल

इंदौर। केंद्रीय मंत्रिमंडल के हालिया पुनर्गठन को ‘चौंकाने वाला’ करार देते हुए शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस प्रक्रिया को लेकर आज गंभीर सवाल उठाये और यूपीए सरकार पर निशाना साधा। आडवाणी ने यहां मध्यप्रदेश सरकार के आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन सत्र में कहा, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के दौरान उन लोगों को पदोन्नति दे दी गयी जो आरोपों से घिरे हैं, जबकि उन नेताओं को पदावनत कर दिया गया जो ईमानदार और योग्य थे। यह बात चौंकाने वाली है।’ उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल के पुनर्गठन का इकलौता मकसद सुशासन होना चाहिये, ताकि सरकार को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया जा सके। लेकिन इस प्रक्रिया का इस्तेमाल आगामी चुनावों को देखते हुए नहीं किया गया।’ भाजपा के शीर्ष नेता ने मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर भी हमला किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने जवाहरलाल नेहरू के जमाने से लेकर अब तक तमाम केंद्र सरकारों को काफी करीब से देखा है। लेकिन मुझे जितनी निराशा मौजूदा यूपीए सरकार को देखकर होती है, उतनी पहले कभी नहीं हुई।’ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में सामने आये बहुचर्र्चित बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए आडवाणी ने कहा कि केंद्र सरकार में कमियां पहले भी रहती थीं और घोटाले पहले भी होेते थे। लेकिन इस तरह के सिलसिलेवार और बड़े घोटाले पहले नहीं होते थे, जो आज हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:34 AM
भारी जीत से नरेंद्र मोदी उभर सकते हैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में : ठाकुर

पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों में यदि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भारी जीत होती है तो वह आगे चलकर प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ठाकुर के इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा यदि गुजरात विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करती है तो नरेंद्र मोदी पार्टी के प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं।’ भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी में प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवार के रूप में कई लोग हैं। पार्टी सही समय पर उनके नामों को अंतिम रूप देगी। ठाकुर ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों का देश की राजनीति पर असर पड़ेगा। ठाकुर की इस टिप्पणी पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए कार्यक्रम में जाने के विषय पर उन्होंने कहा, ‘पार्टी के कई कार्यकर्ता वहां गये हुए हैं और आने वाले समय में कई अन्य लोग वहां जायेंगे।’ भाजपा के दो अन्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और गिरिराज सिंह पहले ही गुजरात जाने के अपने कार्यक्रम की घोषणा कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:35 AM
पाक में सड़क हादसे में 24 की मौत

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज एक वैन के तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा जाने के कारण महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी । अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बहावलपुर में एक व्यस्त राजमार्ग पर हुआ। यह वैन बहावलपुर से अहमदपुर शरकिया जा रही थी कि रास्ते में ट्रक से जा टकरायी । 12 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा 12 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मृतकों में सात महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं । कई लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है । राहत दलों को शवों और घायलों को निकालने के लिए वैन को काटना पड़ा।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:36 AM
भारतीय कानून के तहत विदेशी अदालत की ओर से दिया गया तलाक का आदेश अंतिम

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि पक्षकारों के विदेशी अदालत के अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करने के बाद एक बार तलाक का आदेश दिया जाता है तो शादी वैध तरीके से भंग मानी जाएगी। न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने हाल में कहा, ‘अब शादी में कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए वैवाहिक अधिकारों को बहाल नहीं किया जा सकता और इसलिए वैवाहिक अधिकारों के लिए याचिका या अन्य याचिका पर आगे नहीं बढा जा सकता और उसे निरर्थक करार देकर अवश्य खारिज किया जाना चाहिए।’ न्यायाधीश ने भारत के एक परिवार अदालत के आदेश को निरस्त करते हुए यह टिप्पणी की। परिवार अदालत ने वैवाहिक अधिकारों को बहाल करने का पत्नी का अनुरोध खारिज करने की मांग करने वाली पति की याचिका अस्वीकार कर दी थी। न्यायमूर्ति दलवी ने कहा, ‘विदेशी अदालतों द्वारा जिस मामले में पहले ही फैसला सुनाया जा चुका है उसपर निर्णय सुनाना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। विदेशी अदालतों के फैसले भारतीय कानूनों के तहत अंतिम हैं।’ इसके साथ ही अदालत ने परिवार अदालत का 31 जुलाई का आदेश निरस्त कर दिया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:36 AM
अनिल का शिवराज की धीरूभाई से तुलना करना शर्मनाक: दिग्विजय

इंदौर। देश के अग्रणी उद्योगपति अनिल अम्बानी द्वारा अपने दिवंगत पिता धीरूभाई की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सार्वजनिक रूप से तुलना पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज तीखी आपत्ति जतायी। दिग्विजय ने यहां युवा कांग्रेस की एक सभा में कहा, ‘मैंने आज अखबार में पढा कि धीरूभाई अम्बानी के सुपुत्र अनिल ने शिवराज की तुलना अपने पिता से कर दी। यह बयान शर्मनाक है।’ उन्होंने कहा, ‘शिवराज धीरूभाई का मुकाबला नहीं कर सकते। धीरूभाई ने एक पेट्रोल पम्प में काम करते हुए अपना पेशेवर जीवन शुरू किया और आगे जाकर देश के सबसे बड़े उद्योगपति बने। अनिल ने शिवराज जैसे लफ्फाज आदमी के साथ अपने पिता की तुलना करके बड़ी गलतबयानी की है।’ दिग्विजय ने जोर देकर कहा, ‘यह खुशामदी बयान सिर्फ इसलिये दिया गया, ताकि वह (अम्बानी) प्रदेश के नैसर्गिक साधनों का दोहन कर सकें और इस सिलसिले में आगे भी अपना काम चला सकें।’ दिग्विजय ने कहा, ‘जब मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर था, तो ऐसे उद्योगपति मेरे लिये भी खुशामदी बयान दिया करते थे। लिहाजा किसी को ऐसे बयानों से प्रभावित होने की कोई जरूरत नहीं है।’ रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल ने कल 29 अक्तूबर को यहां प्रदेश सरकार के आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने शिवराज को अपने दिवंगत पिता धीरूभाई की तरह ऐसा स्वप्नदृष्टा बताया था, जो खुली आंखों से सपने देखकर इन्हें पूरे करता है। अपनी कम्पनियों के संदिग्ध वित्तपोषण कोे लेकर आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को भी दिग्विजय ने निशाने पर लिया। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नुमाइंदे के रूप में भाजपा में आये गडकरी फर्जी कम्पनियां चलाते पकडे गये हैं। गडकरी बेनामी कम्पनियों के जरिये काले धन को सफेद बना रहे हैं।’ दिग्विजय ने कहा, ‘एक जमाने में संघ के लोगों को बड़ा ईमानदार माना जाता था। लेकिन आज संघ के लोग भी बेईमान हो गये हैं।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:36 AM
आईबी प्रमुख के तौर पर नारायणन ने राजीव हत्याकांड के वीडियो को दबा दिया

चेन्नई/नयी दिल्ली। राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाले सीबीआई के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन को श्रीपेरूम्बुदुर में आम सभा में हत्यारी धानु को दिखाने वाले वीडियो को तत्कालीन आईबी प्रमुख एम. के. नारायणन ने दबा दिया था । नारायणन अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। तत्कालीन मुख्य जांच अधिकारी के. रागोथमन ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘कान्सपिरेसी टू किल राजीव गांधी... फ्राम सीबीआई फाइल्स’ में कहा है कि इस संबंध में नारायणन द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को लिखे पत्र में वीडियो का जिक्र है लेकिन इसे कभी भी विशेष जांच दल के संज्ञान में नहीं लाया गया । उन्होंने यहां कहा, ‘न्यायमूर्ति वर्मा आयोग (हत्या की जांच के लिए गठित) के जिक्र के बाद एसआईटी को वीडियो के बारे में पता चला क्योंकि इसे कभी भी एसआईटी के संज्ञान में नहीं लाया गया था ।’ नारायणन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके । कोलकाता में राजभवन के सूत्रों ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया गए हुए हैं । उन्होंने कहा कि आयोजकों ने उस दिन की आम सभा की वीडियोग्राफी के लिए एक स्थानीय वीडियोग्राफर की सेवा ली थी । किताब के परिशिष्ट में प्रकाशित नारायणन के पत्र में कहा गया है, ‘बैठक स्थल पर बैरीकेडिंग कमजोर थी । इसलिए लोगों का विशेष क्षेत्र में पहुंचना संभव था ।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:37 AM
रूस में ‘स्टालिन के समय की दिखावटी सुनवाई का दौर’ फिर आया : मेमोरियल

मास्को। प्रतिष्ठित मानवाधिकार गुटों ने आज आरोप लगाया कि रूस के नेता विपक्ष के खिलाफ स्टालिन के समय की रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें दिखावटी सुनवाई शामिल है । मानवाधिकार गुट मेमोरियल राइट्स ने पूसी राइट रॉक समूह की दो कार्यकर्ताओं के साथ किए गए व्यवहार की आलोचना की है जिन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर जेल भेज दिया गया था । कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपराधिक जांच की जा रही है । मेमोरियल ने कहा, ‘हाल के सप्ताह की घटनायें यह दर्शाती हैं कि विपक्ष के साथ बातचीत में रूसी अधिकारी दमन, गिरफ्तारी, अदालतों और यातना शिविरों की भाषा पर विश्वास करते हैं ।’ यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस में राजनीतिक दमन के पीड़ितों को याद करने के लिये वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:38 AM
उधमपुर पहुंची विवेकानंद एक्सप्रेस, तीन दिन रूकेगी

उधमपुर। स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं और उनके काम को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने वाली ट्रेन आज उधमपुर पहुंची और शाम में उसे लोगों के लिए खोल दिया गया । उधमपुर के उप निदेशक (योजना) राकेश जामवाल ने कहा कि जम्मू से यहां पहुंची विवेकानंद एक्सप्रेस तीन दिन यहां रूकेगी । स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर चलायी गई इस ट्रेन में उनके विशेष उपदेश और लेखनी शामिल है । जामवाल ने कहा कि विवेकानंद के जीवन को दिखाने वाली तस्वीरों की प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्र बहुत ज्यादा उत्साहित हैं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:38 AM
नेपाल में विपक्ष ने राष्ट्रीय सरकार की मांग की

काठमांडो। नेपाल की प्रमुख विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने राष्ट्रीय सहमति की सरकार बनाए जाने की आज मांग की जो अगले साल अपै्रल में नए चुनाव कराए। पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल के अनुसार आज काठमांडो में चार प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित हुयी। इसमें सीपीएन-यूएमएल ने देश में कायम राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए सात सूत्री प्रस्ताव पेश किया। नेपाल ने सात सूत्री प्रस्ताव की चर्चा करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को पहले नए संविधान के लिए सहमत हुए मुद्दों को दर्ज करना चाहिए। इसके साथ ही राजनीतिक संकट को हल करने के लिए विवादित मुद्दों को तीन से पांच दिनों के अंदर हल किए जाने पर जोर दिया जाना चाहिए। नेपाल ने कहा, ‘चुनाव अपरिहार्य हैं, संविधान सभा के लिए या संसद के लिए। नए चुनाव के लिए मध्य अपै्रल उचित समय है।’ उन्होंने हालांकि राष्ट्रीय आम सहमति वाली सरकार के गठन की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को चुनाव कराए जाने का कोई अधिकार नहीं है और नयी सरकार को ही नया बजट पेश करने का हक है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:39 AM
बिक सकता है स्कॉटलैंड यार्ड का मुख्यालय

लंदन। लंदन पुलिस का कहना है कि वह अपने न्यू स्कॉटलैंड यार्ड मुख्यालय को बेचने की योजना बना रही है ताकि 50 करोड़ पाउंड की राशि बचायी जा सके। न्यू स्कॉटलैंड यार्ड की इमारत मध्य लंदन के विक्टोरिया इलाके में है। यह इमारत 1960 के दशक से ही ब्रिटेन के पुलिस बल का मुख्यालय रही है। अब पुलिस प्रमुख इस इमारत को बेचने की योजना बना रहे हैं ताकि मुख्यालय किसी छोटी इमारत में ले जाया जा सके। इससे 3.6 अरब पाउंड के सालाना बजट में 50 करोड़ पाउंड बजाया जा सकेगा। लंदन में कई और पुलिस स्टेशनों के बिकने की संभावना है। इससे पहले पांच पुलिस स्टेशनों की बिक्री को मंजूरी दी गई है। पुलिस उपायुक्त क्रेग मैके ने वरिष्ठ अधिकारी स्टीफन ग्रीनहाग से कहा है कि बड़े पैमाने पर बचत करने के लिए मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक तिहाई संपत्तियों को बेचना पड़ेगा। मेट्रोपोलिटन पुलिस के पास यहां करीब 700 छोटी-बड़ी इमारतें हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:39 AM
ममता ने हल्दिया प्रकरण के लिए माकपा और मीडिया को जिम्मेदार ठहराया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विपक्षी माकपा और मीडिया के एक धड़े पर हल्दिया जहाज गोदाम पर जारी गतिरोध को लेकर गलत अभियान चलाने का आरोप लगाया। ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पुलिस की पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है। माकपा एक या दो मीडिया घरानों के साथ मिलकर अपने हित के लिए गुमराह करने वाला अभियान चला रही है।’ ‘हल्दिया बल्क टर्मिनल्स’ (एचबीटी) नाम की कार्गो संबंधी कंपनी के दो अधिकारियों का दो दिन पहले बाहर के लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था। इस बीच, माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने इस बात की जांच करने की मांग की कि लाभ देने वाले बंदरगाह पर स्थिति खराब कैसे हो गई। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता मिश्र ने कहा, ‘हम जानना चाहते हैं कि हल्दिया जहाज गोदाम में किसके हितों की सुरक्षा की जा रही है या क्या कोई समझौता हुआ है।’ उन्होंने कहा कि बंदरगाह का विकास पिछली वाममोर्चा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण हुआ है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने हल्दिया में माहौल फिर से सामान्य करने की मांग की और सत्तारूढ पार्टी पर ‘विशेष व्यापारी संगठन’ की तरफदारी करने का आरोप लगाया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:40 AM
ममता ने किया हजारे का समर्थन, कहा: संप्रग सरकार है अल्पमत में

कोलकाता। संसद को तत्काल भंग करने की अन्ना हजारे की मांग का समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि एक पार्टी के शासन के साथ संप्रग सरकार अल्पमत में है। बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह अल्पमत की सरकार है और मैं कल की गई हजारे की मांगों से पूरी तरह सहमत हूं। संप्रग सरकार हमारे समर्थन से सत्ता में आई। छोड़ने के बाद हमने राष्ट्रपति को लिखा कि हमने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। अब यह संप्रग सरकार नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार है।’ बनर्जी ने कहा, ‘उन्हें अब कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि यह अल्पमत की सरकार है।’ पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह के साथ हजारे ने कल संसद को तत्काल भंग करने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:48 AM
केन्द्रशासित प्रदेशों में जनवरी से खाद्य सब्सिडी के नकद हस्तांतरण का प्रयोग

नई दिल्ली। राशन की दुकानों में धांधली रोकने के प्रयास के तहत केन्द्र सरकार ने आज कहा कि वह राशन कार्ड धारकों को खाद्य सब्सिडी के सीधा हस्तांतरण करने के बारे में विचार कर रही है। जनवरी 2013 से छह केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके लिए प्रायोगिक परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। राज्य के खाद्य मंत्रियों और खाद्य सचिवों के साथ राजधानी में दो दिनों की बैठक के बाद केंद्रीय खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने आज संवाददाताओं से कहा, पीडीएस के खाद्यान्नों की चोरी या किसी दूसरे प्रयोजन में उपयोग लाने से बचाने के लिए खाद्य सब्सिडी सीधे लाभार्थियों को देने के विकल्प के बारे में विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एक प्रायोगिक परियोजना चंडीगढ, पांडिचेरी, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन एवं दीव जैसे छह केन्द्र शासित प्रदेशों में अगले दो महीनों में शुरू की जायेगी जिसमें प्रस्तावित वैकल्पिक मॉडल की प्रभावकारिता का आकलन किया जायेगा। इसके बाद इसे बाकी राज्यों में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रस्तावित वैकल्पिक मॉडल के बारे में राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों का दृष्टिकोण पूछा है। इस बीच एक प्रायोगिक परियोजना लागू की जायेगी। प्रस्तावित मॉडल में पीडीएस की दुकानों के जरिये खाद्यान्नों का वितरण लगभग बाजार कीमत पर किया जायेगा और खाद्य सब्सिडी सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जायेगा। इसका उद्देश्य है कि खाद्य सब्सिडी का लाभ सीधा लाभार्थियों को सुनिश्चित हो न कि इसका लाभ निहित स्वार्थी तत्वों को मिले। थॉमस ने बताया कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया राज्यों को आश्वासन दिया की पीडीएस प्रणली और कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था समाप्त नहीं की जाएगी। यह आश्वासन मिलने के बाद राज्यों ने इस वैकल्पिक मॉडल का समर्थन किया। कुछ राज्यों के द्वारा वैकल्पिक मॉडल के बारे में व्यक्त की गई आशंकाओं के बारे में खाद्य सचिव सुधीर कुमार ने कहा, कुछ राज्य बैंकों की शाखाओं की उपलब्धता तथा बैंक खातों को खोलने की दिक्कतों के बारे में चिंता व्यक्त की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चलाने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली खाद्य सब्सिडी चालू वित्तवर्ष में 91,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है जो वर्ष 2011-12 में 72,823 करोड़ रुपये थी। सरकार पीडीएस के जरिये देश में 18 करोड़ घरों को अपने दायरे में लेती है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:48 AM
'डीएमडीके' के दो विधायकों ने विजयकांत को उन्हें बर्खास्त करने की चुनौती दी

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से मुलाकात करने वाले डीएमडीके के दो विधायकों ने पार्टी संस्थापक विजयकांत को चुनौती दी कि अगर वह महसूस करते हैं कि उन्होंने गलती की है, तो उन्हें संगठन से बर्खास्त कर दिखाएं। राधापुरम विधायक सी माइकल रायप्पन ने कहा, ‘हम गए और लोगों की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की। अगर वे इसे गलती मानते हैं तो उन्हें चर्चा करने दें।’ डीएमडीके के एक अन्य विधायक एस सुंदरराजन ने भी इसी तरह की राय जताई। उन्होंने अपने पार्टी प्रमुख को इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करने को कहा। सुंदरराजन ने कहा, ‘हम अपनी जनता के लिए (मुख्यमंत्री से मिलने) गए। क्या वे भी यही बात नहीं कर रहे हैं।’ विजयकांत और चार अन्य पार्टी विधायकों के अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए जयललिता से मुलाकात का समय मांगने का वस्तुत: उल्लेख करते हुए उन्होंने यह बात कही। सुंदरराजन ने कहा, ‘हम सब इस्तीफा दे सकते हैं और चुनाव का सामना कर सकते हैं।’ स्वतंत्रता सेनानी पोन मुथुरामलिंग थेवर को श्रद्धांजलि देने के लिए जयललिता की अध्यक्षता में हुए सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोनों बोल रहे थे। इन दोनों के अतिरिक्त विधायक अरूण पांडियन और के तमिल अझगन ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इससे यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि वे पाला बदल सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:49 AM
सप्ताह में 35 घंटे काम के नियम को बदल सकती है फ्रांस सरकार

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां मार्क आयराल्त ने कहा है कि सरकार सप्ताह में 35 घंटे काम के नियम को रद्द कर काम की कुल अवधि बढ सकती है। उन्होंने तत्काल अपनी बात से पलट भी गए। एक पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार ने सन् 2000 में यह महत्वपूर्ण आर्थिक प्रयोग किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धी क्षमता बढाने तथा जूझती अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए सप्ताह में 35 घंटे काम के नियम पर विचार किया जा सकता है। किसी समय इस नियम में परिवर्तन की बात सोचना भी जुर्म माना जाता था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलोंद ने पेरिस में वैश्विक वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों से मुलाकात कर वैश्विक आर्थिक हालात पर चर्चा की थी। उनकी आर्थिक नीतियां देश की प्रमुख कंपनियों के निशाने पर है। अरालॉत ने अखबार ला पेरिसयन के पाठकों के साथ संवाद (चैट) के दौरान सप्ताह में 39 घंटे काम के नियम पर लौटने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा, क्यों नहीं, कोई वर्जना नहीं है। उन्होंने कहा, मैं हठी नहीं हूं। पर वह इस साक्षात्कार के कुछ ही घंटे बाद बयान से पीछे हट गए। फ्रांस में मजदूर यूनियने मजबूत हैं और इस तरह के किसी कदम के खिलाफ हैं। प्रधानमंत्री ने फ्रांस रेडियो पर सफाई दी, ‘35 घंटे की व्यवस्था हटाने का सवाल ही नहीं उठता। हमारी आर्थिक कठिनाई में इसका कोई दोष नहीं है।’ उन्होंने कहा, मेरी चिंता यह है कि फ्रांस में (आर्थिक) ठहराव आ रहा है और हमें इंजिन को फिर शुरू करना होगा। यूरोस्टैट एजेंसी के अनुसार फ्रांस में विनिर्माण उद्योग की प्रतिघंटा लागात यूरो क्षेत्र की औसत लागत से 20 प्रतिशत अधिक है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:51 AM
क्रिकेट के मोहम्मद अली हैं पीटरसन : रिचर्ड्स

लंदन । वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि केविन पीटरसन क्रिकेट के मोहम्मद अली है और भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला के जरिये अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं । सत्तर और अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत में सात टेस्ट जीतने वाले रिचर्ड्स ने कहा कि महान मुक्केबाज मोहम्मद अली और पीटरसन में कई समानतायें हैं । उन्होंने ‘द सन’ से कहा, ‘केविन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन विवादों में पड़ जाता है । पुराने दिनों में मोहम्मद अली ऐसे ही थे । उनका रवैया देखकर लोग चाहते थे कि वह हार जाये लेकिन वह महान मुक्केबाज थे ।’ रिचर्ड्स ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहता कि केपी हूबहू अली के जैसा है । लेकिन उसके बर्ताव के कारण लोग उसे पसंद नहीं करते । उसके भीतर हालांकि वह एक्स फैक्टर है जिसके दम पर वह आलोचकों को जवाब दे सकता हूं ।’ उन्होंने कहा, ‘केपी खुद अपना दुश्मन है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि वह महान बल्लेबाज है और इंग्लैंड टीम के लिये बहुत अहम है ।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:51 AM
आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यायल ने भारतीय छात्रों के लिए ब्रैडमैन छात्रवृत्ति की घोषणा की

मुंबई आस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय ने छात्रवृत्ति की घोषणा की जिसका नाम महान क्रिकेटर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम पर रखा गया है। यह उस भारतीय छात्र को दी जाएगी जो खेल जारी रखना चाहता है और साथ ही पढाई भी। यह छात्रवृत्ति उसे दी जाएगी जिसका क्रिकेट में प्रतिनिधित्व अधिक होगा और सिडनी के समीप वोलोनगोंग विश्व विद्यालय में डिग्री के दौरान उसकी ट्यूशन फीस को आधा कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पाल वेलिंग्स ने एक बयान में कहा, ‘हमें लगता है कि यह भारत के युवा व्यक्ति के लिए बेहतरीन मौका है जिसमें क्रिकेट और पढाई को लेकर जुनून है।’ विश्वविद्यालय यह छात्रवृत्ति ब्रैडमैन फाउंडेशन के साथ मिलकर दे रहा है जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसका गठन 1987 में क्रिकेट का प्रचार सांस्कृतिक और खेल शक्ति के रूप में करने के लिए किया गया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:52 AM
कंपनियां चेरापूंजी की बरसात में कर रही हैं नए उत्पादों का परीक्षण

सोहरा (मेघालय)! साल भर बारिश से सराबोर रहने के लिए प्रसिद्ध चेरापूंजी दुनिया की कुछ दिग्गज कंपनियों की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। कंपनियां यहां की बारिश में अपने उत्पादों की मजबूती और टिकाउपन सिद्ध करना चाहती हैं। चेरापूंजी को अब सोहरा नाम दिया गया है। कंपनियों को लगता है कि चेरापूंजी का नाम उनके माल की साख में चार-चॉंद का काम कर सकता है। अतिशय वर्षा वाले इस क्षेत्र की कसौटी पर खरे उत्पादों के विज्ञापनों में कंपनियां इस बात को प्रमुखता से पेश सकती है। इतालवी कंपनी जियोक्स अपने वारटप्रूफ जूतों के विज्ञापन में ऐसा कर चुकी है। सोहरा में वर्ष में औसतन 12,000 मिमी बारिश होती है। विश्व में दूसरे सार्वधिक वर्षा वाला स्थानों में एक कनाडा के हार्टले बे में 4,500 मिमी बारिश होती है जो सोहरा के आधे से भी कम है। चेरापूंजी में 1974 में यहां 24,555 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो कीर्तिमान है। यहां चौबीस घंटे में सबसे अधिक 1,040 बारिश 1876 में यहां दर्ज की गई थी। वाहन कंपनी यामाहा ने अपने तीन नवीनतम गियरलेस स्कूटर परीक्षण के लिए यहां भेजे। यद्यपि कंपनी ने इस कवायद का खुलासा नहीं किया, सूत्रों ने कहा कि कंपनी अपने आगामी विज्ञापन में इसका उल्लेख करेगी। इसके अलावा, कई अन्य कंपनियां मेघालय के इस प्राकृतिक खूबसूरती वाले इलाके में शूटिंग के लिए कतार में हैं। विपणन विशेषज्ञ प्रदीप का मानना है कि मेघालय में कई और ऐसे स्थान हैं जो इन कंपनियों की विज्ञापन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। ‘विज्ञापनकर्ता मॉलीनांग जैसे स्थानों का रुख कर सकते हैं। मॉलीनांग एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:53 AM
मलिक मामले में पीसीबी का यू टर्न

लाहौर ! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के पद के लिए पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक के आवेदन पर यू टर्न ले लिया है। पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने तीन दिन पहले यह कहते हुए मलिक की दावेदारी को लगभग खारिज कर दिया था कि केवल उन्हीं लोगों के नाम पर विचार किया जाएगा जो पात्रता नियमों पर खरे उतरते हैं। पीसीबी ने हालांकि अब कहा है कि मलिक अब भी इस पद की दौड़ से बाहर नहीं हैं। बोर्ड के प्रवक्ता नदीम सरवर ने कहा कि बोर्ड ने बल्लेबाजी कोच के पद के लिए नामों की छंटनी और सिफारिश के लिए जिस कोचिंग समिति को नियुक्त किया है वह मलिक के आवेदन पर फैसला करेगी। सरवर ने कहा, ‘समिति फैसला करेगी कि मलिक पात्रता नियमों को पूरा करते हैं या नहीं जिससे कि पद के लिए उनके नाम पर विचार हो सके।’ उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मलिक की नियुक्ति पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:54 AM
मां काली के दर्शन नही हुए तो साधु ने किया आत्मदाह

मेरठ । मेरठ जिले के कुराली गांव के जंगल में एक साधु ने मां काली के दर्शन नहीं होने पर आत्मदाह कर लिया । पुलिस के अनुसार मृतक साधु का नाम मदन आनंद जोगी (65) है । उत्तराखंड के पिथौरागढ जनपद के निवासी मदन आनंद जोगी पिछले करीब दो साल से कुराली गांव स्थित झुंडे वाले मंदिर में आश्रम बना कर रह रहे थे । ग्राम प्रधान दुष्यन्त के हवाले से पुलिस ने बताया कि मदन आनंद जोगी ने कुछ दिन पहले गांव के लोगों से कहा था कि अगर मां काली ने दर्शन नही दिए तो वह अग्नि समाधि ले लेंगे । पांच दिन पूर्व साधु मदन आनंद जोगी अन्न त्याग कर समाधि पर बैठ गये थे । सोमवार को गांव वालों को मदन आनंद जोगी की झोपड़ी के स्थान पर राख और साधु की अस्थियां मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई । एस पी देहात आर पी पांडेय ने बताया कि गांव वालों की बातों पर यकीन करें तो साधु ने आग लगा कर स्वयं ऐच्छिक मौत ली है । इस घटना की आज घटनास्थल व आसपास के गांवों में काफी चर्चा है । बहरहाल इलाके के ग्रामीण समाधि स्थल पर पक्की समाधि बनवाने की तैयारी करने में लगे हैं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:54 AM
म्युचुअल फंड वितरक पंजीकरण शुल्क में 80 फीसद तक की कटौती

नई दिल्ली। सरकारी और बाजार नियामक की म्युचुअल फंड निवेश बढाने की पहल को आगे बढाते हुए म्युचुअल फंड कंपनियों ने वितरक पंजीकरण के शुल्क में 80 फीसद तक की कटौती की ताकि बिक्री बढाई जा सके। संशोधित पंजीकरण शुल्क एक नवंबर से प्रभावी होगा। म्युचुअल फंड उद्योग की संस्था एएमएफआई (भारतीय म्युचुअल फंड संघ) द्वारा म्युचुअल फंड वितरकों पर लगाया जाने वाला शुल्क पंजीकरण शुल्क कहलाता है। इसके अलावा एएमएफआई ने वितरकों की नई श्रेणी के लिए सिर्फ 3,000 रुपए का पंजीकरण शुल्क रखा है। इस श्रेणी में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, शिक्षक और बैंकर शामिल हैं। म्युचुअल फंड और पूंजी बाजार के अन्य खंडों का नियमन करने वाले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में म्युचुअल फंड उद्योग के फायदे के लिए कई पहल की है जिनमें नयी वितरण श्रेणी और अपेक्षाकृत छोटे शहरों तक पहुंच से जुड़े प्रोत्साहन शामिल हैं। एएमएफआई ने एक परिपत्र में कहा, ‘संशोधित शुल्क एक नवंबर 2012 से प्रभावी होगा और यह उन वितरकों पर लागू होगा जो एक नवंबर 2012 या इसके बाद नए पंजीकरण के लिए आवेदन करेंगे ...।’ संशोधित ढांचे के मुताबिक एआरएन शुल्क में एनबीएफसी के मामले में शुल्क घटकर एक लाख रुपए रह गया जो पहले पांच लाख रुपए था। इधर प्रापराइटरी फर्मों के लिए पंजीकरण शुल्क 10,000 रुपए से घटाकर 3,000 रुपए पर आ गया है। वृद्धों और व्यक्तिगत तौर पर काम करने वालों के लिए शुल्क 5,000 रुपए से घटाकर 3,000 रुपए कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 02:55 AM
कंपनियों को नयी नियुक्तियों के लिए आर्थिक माहौल बेहतर होने का इंतजार

नई दिल्ली। कंपनियां भले ही कर्मचारियों की संख्या बढाने में सतर्कता बरत रही हैं, आर्थिक स्थिति सुधरने पर सभी क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों तेजी आएगी। जॉब पोर्टल मान्स्टर डाट काम ने यह बात कही है। वहीं, एक अन्य पोर्टल लिंकेडिन द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत में नियुक्ति गतिविधियां दुनिया के अन्य बाजारों के मुकाबले मजबूत हैं क्योंकि करीब 50 प्रतिशत नियोक्ताओं का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले नए कर्मचारियों की भर्ती इस साल अधिक हुई है। मान्स्टर डाट काम का कहना है कि आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद रीयल एस्टेट और खुदरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियां धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं। मान्स्टर डाट काम के प्रबंध निदेशक :भारत, पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया: संजय मोदी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ संगठन सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। इसका मतलब, जब आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, हमें इसमें :नियुक्ति गतिविधियों: तेजी देखने को मिलेगी।’’ दूसरी ओर, लिंकेडिन रिक्रूटिंग ट्रेंड्स सर्वे के मुताबिक, वैश्विक वृहद आर्थिक रुख के बावजूद भारत में नियुक्ति गतिविधियां मजबूत बनी रहेंगी। सर्वेक्षण में कंपनियों के एचआर विभागों के 3,000 पेशेवरों.. नयी भर्ती करने वाले अधिकारियों को शामिल किया गया जिसमें 255 पेशेवर भारत के थे।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 03:14 PM
आज शाम तक कुड्डालूर और नेल्लूर के बीच पहुंच सकता है चक्रवात ‘नीलम’

चेन्नई। चक्रवात ‘नीलम’ आज शाम तक तमिलनाडु के कुड्डालूर और आंध्र प्रदेश के नेल्लूर के बीच पहुंच सकता है, जिससे क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है तथा 1.5 मीटर उंची लहरें उठ सकती हैं । मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है, ‘चक्रवाती तूफान जो आज सुबह साढे पांच बजे तक चेन्नई के 320 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था, अब उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढेगा और 31 अक्तूबर की शाम तक कुड्डालूर तथा चेन्नई के नजदीक स्थित नेल्लूर के बीच तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश को पार करेगा ।’ इससे एक से लेकर 1.5 मीटर उंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के निचले इलाकों में बाढ आ सकती है । इसमें कहा गया, ‘तूफान के चलते अगले 24 घंटों में अत्यधिक जबर्दस्त बारिश :25 सेंटीमीटर या इससे अधिक: हो सकती है ।’ बुलेटिन में कहा गया, ‘आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय, रायलयीमा और उत्तरी तमिलनाडु के अधिकतर स्थानों पर जबर्दस्त बारिश हो सकती है।’ इसमें कहा गया कि 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और तटीय आंध्र प्रदेश पहुंचने तक 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं । धीरे-धीरे इनकी रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और पास के दक्षिणी आंध्र तट पर समुद्र में परिस्थितियां ‘प्रतिकूल’ रहेंगी । मछुआरों से कहा गया है कि वे अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाएं । चेन्नई और कुड्डालूर सहित कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते आज दूसरे दिन भी स्कूल कालेज बंद रहे । तमिलनाडु में 19 अक्तूबर को पहुंचा उत्तर-पूर्वी मानसून बहुत सक्रिय रहा है और इससे पहले ही राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो चुकी है ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 03:16 PM
कांग्रेस कर रही है मुझे बदनाम करने की साजिश,
दूंगा मुंहतोड़ जवाब : गडकरी

मुंबई। खुद पर लगे धन शोधन और भ्रष्टाचार के आरोपों को गलत बताते हुए भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस रॉबर्ट वड्रा के कारोबारी सौदों की जांच क्यों नहीं कराना चाहती। गडकरी पर इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने राकांपा प्रमुख शरद पवार और राज्यसभा के विवादास्पद सदस्य अजय संचेती के साथ कारोबारी संबंध होने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘उनके साथ मेरे कोई कारोबारी रिश्ते या पार्टनरशिप नहीं है।’ कांग्रेस पर भाजपा को बदनाम करने और अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए गडकरी ने कहा कि सत्तारूढ पार्टी ने कुछ मीडिया प्रतिष्ठानों को इस साजिश से जोड़ा है। उन्होंने कहा ‘लेकिन मेरी अंतरात्मा साफ है। मैं विदर्भ में किसानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सामाजिक कार्यक्रम चला रहा हूं। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं का सर शर्म से झुक जाए।’ गडकरी मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद एक टेम्पो में बनाए गए अस्थायी मंच से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा प्रमुख ने कहा ‘मैं डरता नहीं हूं। ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं। मेरे कार्यकाल के आखिरी साढे तीन साल के दौरान भाजपा प्रगति के पथ पर है और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद राजग सरकार बनेगी तथा भाजपा का नेता प्रधानमंत्री होगा। यही वजह है कि विपक्ष के लोग मीडिया के कयासों के आधार पर मेरी छवि खराब कर रहे हैं।’
कांग्रेस को एक ‘भ्रष्ट’ पार्टी बताते हुए गडकरी ने कहा ‘जब आप स्वीकार नहीं कर सकते तो भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। कांग्रेस भी यही कर रही है और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने की कोशिश में है।’ गडकरी ने कहा कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा ‘मैंने सरकार से न तो कोई जमीन या धन लिया और न ही अपने राजनीतिक प्रभाव का गलत उपयोग किया। जब मैं जांच के लिए तैयार हूं तो कांग्रेस पार्टी के ‘दामाद’ के बारे में जांच क्यों नहीं की जा रही है।’ भाजपा अध्यक्ष का इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा की ओर था जिन पर डीएलएफ के साथ संदिग्ध भूमि सौदे के आरोप हैं। गडकरी ने कल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कार्यक्रम और नयी दिल्ली में कर्नाटक के नेताओं से मुलाकात रद्द कर दी थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोकनिर्माण मंत्री का उनका कार्यकाल साफ सुथरा था और ठेके देने के लिए उन्होंने किसी का बेवजह पक्ष नहीं लिया। उन्होंने महाराष्ट्र की कांग्रेस राकांपा सरकार को यह साबित करने की चुनौती दी कि मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे और फ्लाईओवर परियोजनाओं में कोई पारदर्शिता नहीं है। दोनों परियोजनाएं तब शुरू और पूरी हुईं जब गडकरी राज्य के लोकनिर्माण मंत्री थे।
भाजपा प्रमुख ने कहा ‘मैंने करीब 3600 करोड़ रूपये की लागत वाली एक्सप्रेसवे परियोजना 1600 करोड़ रूपये में पूरी की और फ्लाइओवर परियोजना 1000 करोड़ रूपये में पूरी की जबकि इसकी अनुमानित लागत 1800 करोड़ रूपये थी। मेरे कार्यकाल के दौरान बांद्रा वर्ली सीलिंक 421 करोड़ रूपये की लागत से शुरू हुआ था जो 1800 रूपये में आंशिक रूप से पूरा हुआ। इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में मैंने जनता का धन बचाया।’ उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए गडकरी ने कहा कि उन पर झूठे आरोप तब से लगाए जा रहे हैं जब से वह भाजपा के अध्यक्ष बने। भाजपा नेता ने कहा ‘मेरे मकान में हमारी नौकरानी की सात साल की बेटी की दुर्घटना में मौत हुई जिसे यौन हमले के मामले के तौर पर प्रचारित किया गया। जांच के बावजूद यह आरोप साबित नहीं हो पाया। इसी तरह मुझ पर आदर्श हाउसिंग सोसायटी में एक बेनामी फ्लैट रखने तथा पवार और संचेती से कारोबारी रिश्ते रखने का आरोप लगाया गया। सभी आरोप बेबुनियाद साबित हो रहे हैं।’ गडकरी ने कहा कि जब उन्होंने घोसीखुर्द कृषि परियोजना में तेजी लाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा तो ‘मीडिया ने मुझे इस तरह पेश किया मानो मैं ठेकों के लिए यह मुद्दा उठा रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 03:16 PM
कांग्रेस के राजपरिवार कार्ड के खिलाफ
भाजपा ने चली ‘आम आदमी’ की चाल

कसूमपती/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में राज परिवारों के सदस्य लोगों के बीच अब भी खासा प्रभाव रखते हैं और कांग्रेस चुनावी मौसम में इसे तुरुप के पत्ते के रूप में इस्तेमाल कर रही है । उसने भाजपा से सत्ता छीनने की कोशिश के तहत राजवंश के कई सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारा है । वहीं, भगवा ब्रिगेड ने चार नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के इस कार्ड के खिलाफ ‘आम आदमी’ का पत्ता चला है । मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में शीर्ष भाजपा नेताओं ने चुनावी जंग को ‘राजा’ बनाम ‘आम आदमी’ की लड़ाई करार दिया है । इन्हें रैलियों में कांग्रेस की यह कहकर आलोचना करते हुए देखा जा सकता है कि वह जीत के लिए लगातार राज परिवार के लोगों पर निर्भर है । अनुराग ठाकुर समूचे हिमाचल प्रदेश में अपनी जनसभाओं में यह कहते नजर आते हैं कि ‘प्रेम कुमार धूमल जहां किसान की संतान हैं, वहीं कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए वीरभद्र सिंह जैसे राजाओं की आवश्यकता है ।’ वह प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख और पूर्व की रामपुर बुशहर रियासत के राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले वीरभद्र पर सीधा हमला कर रहे हैं, जो शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं । भाजपा ने इस नए निर्वाचन क्षेत्र में शिमला ब्लॉक विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह रोहल को मैदान में उतारा है । चुनाव से पहले राज परिवार के लोग हालांकि, मत हासिल करने के लिए अपने आलीशान महलों से दूर सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन भाजपा मतदाताओं को कांग्रेस की सामंती चाल बताकर इसके खिलाफ आगाह कर रही है ।
वीरभद्र सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने के वाई एस परमार के रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास रचने की उम्मीद कर रहे हैं । मुख्यमंत्री के रूप में परमार का कार्यकाल वीरभद्र से एक साल ज्यादा रहा है । शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में वीरभद्र के सामने हालांकि, राज परिवार से ताल्लुक रखने वाला कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन शिमला जिले के कसूमपती क्षेत्र में राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले आमने सामने हैं । यहां कांग्रेस ने कोटी रियासत के पूर्व के ‘राजा’ अनिरुद्ध सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । उनके सामने कियोंथल राजघराने की पूर्व की ‘रानी’ ज्योति सेन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी हैं । कसूमपती की लड़ाई दो परिवारों और उन स्थानीय लोगों के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है जो क्रमश: राजपरिवार के इन लोगों के प्रति वफादारी रखते हैं । रोचक तथ्य यह है कि यहां कांग्रेस को चुनौती दे रहीं ज्योति सेन, वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह की रिश्तेदार हैं । प्रतिभा खुद कसूमपती से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया । उनकी जगह कांग्रेस का टिकट युवा अनिरुद्ध सिंह को चला गया, जो वर्तमान में शिमला जिला परिषद के अध्यक्ष हैं। ज्योति सेन भी कसूमपती से कांग्रेस का टिकट मांग रही थीं । वह कियोंथल के पूर्व शासक हितेंद्र सेन की बहू हैं । प्रतिभा ने बातचीत में कहा, ‘कांग्रेस के पक्ष में चुनाव मैदान से हटने के लिए ज्योति को मनाने के मेरे सभी प्रयास विफल हो गए हैं।’ दूसरी तरफ, कुल्लू राजपरिवार के वंशज महेश्वर सिंह कुल्लू विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी के रूप में अनुसचित जाति से ताल्लुक रखने वाले आम आदमी राम सिंह हैं।
भाजपा से अलग हुए लोगों द्वारा बनाई गई हिमाचल लोकहित पार्टी के अध्यक्ष महेश्वर सिंह भाजपा के दो बार प्रदेशाध्यक्ष और 1977 में 26 साल की उम्र में विधायक रह चुके हैं । बाद में वह भाजपा के टिकट पर तीन बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सदस्य बने । महेश्वर के छोटे भाई तथा राजपरिवार के एक और सदस्य करन सिंह बंजार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी वर्तमान विधायक खीमी राम हैं, जो पूर्व में जेबीटी शिक्षक थे । करन सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी 1990 में भाजपा के टिकट पर शुरू की थी और वह धूमल सरकार में शिक्षा मंत्री थे । 2007 में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा । 2009 में वह बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए । राजपरिवार तथा आम आदमी के बीच एक और लड़ाई डलहौजी में है । इस सीट पर कांग्रेस की आशा कुमारी चुनाव मैदान में हैं, जो चंबा राजघराने में ब्याही हैं । इस सीट पर उनके सामने भाजपा की ओर से पूर्व डलहौजी निगम परिषद अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक रेणु चड्ढा हैं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:31 PM
पुत्रवधू से बलात्कार करने वाले ससुर को 10 साल का सश्रम कारावास

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिमागी रूप से कमजोर पुत्रवधू से बलात्कार करने वाले 61 वर्षीय श्वसुर को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विजय कुमार दहिया ने पश्चिम दिल्ली निवासी कृृष्ण को सजा सुनाते हुए कहा कि ‘पुत्रवधू बेटी समान होती है’ लेकिन दोषी ने अपने घृणित कृत्य से उस पवित्र रिश्ते को ‘कलंकित’ किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा, ‘मेरा मानना है कि दोषी किसी भी रहम का हकदार नहीं है और अगर दोषी के प्रति कोई उदारता दिखाई गई तो यह बेहद अनुपयुक्त होगा। इसलिए दोषी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत 10 साल के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई जाती है।’ अदालत ने निर्देश दिया कि अगर जुर्माना वसूल किया जाता है तो इसे पीड़ित को मुआवजे के तौर पर दिया जाना चाहिए। अदालत ने कृष्ण को उसकी पुत्रवधू की गवाही और चिकित्सा साक्ष्य पर भरोसा करते हुए दोषी ठहराया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:31 PM
1990 में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने वाले को अंतत: मिली मौत

सियोक्स फाल्स (अमेरिका)। साउथ डेकोटा में एक कैदी को 1990 में एक नौ साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने के जुर्म में मौत की सजा दे दी गयी। यह बच्ची शिकंजी बनाने के लिए अपने घर से समीप के स्टोर से चीनी लेने के लिए निकली थी। 60 वर्षीय डोनाल्ड मोयलर को सियोक्स फाल्स में जेल में जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गयी। साउथ डेकोटा में इस माह यह दूसरी मौत की सजा है जबकि इस प्रांत में 1913 के बाद से केवल दो लोगों को मौत की सजा दी गयी थी। इंजेक्शन दिए जाने से पूर्व डोनाल्ड से पूछा गया कि क्या वह अंतिम समय में कुछ कहना चाहते हैं तो उसने ‘नो सर’ कहा। इसके बाद उसे इंजेक्शन दे दिया गया। सांस रूकने से पूर्व उसने करीब आठ बार गहरी सांसें लीं और उसके बाद उसका शरीर हल्का गुलाबी पड़ गया। डोनाल्ड की आंखें खुली रहीं और धीरे धीरे उसकी त्वचा का रंग जामुनी हो गया। जेल अधिकारियों ने उसकी चिकित्सा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के अनुसार, डोनाल्ड ने सियोक्स फाल्स में एक किराना स्टोर से बेकी ओकोलेल का अपहरण कर लिया था, जहां वह चीनी लेने गयी थी। डोनाल्ड बेकी को बिग सियोक्स नदी के समीप एक सुनसान स्थान पर ले गया और उसके बाद उसका बलात्कार किया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। उसका निर्वस्त्र शव अगले दिन पाया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि उसकी गला काटकर हत्या की गयी थी। बेकी की मां टीना कर्ल डोनाल्ड को मरते हुए देखना चाहती थी और न्यूयार्क में अपने घर से सियोक्स फाल्स तक की 2250 किलोमीटर लंबी यात्रा के लिए उसने धन भी जुटाया। डोनाल्ड को जहर का इंजेक्शन लगाए जाने के बाद टीना ने नौ साल की बेकी की तस्वीर दिखायी और एक चित्रकार द्वारा बनाया गया उसका काल्पनिक चित्र भी दिखाया जिसमें दिखाया गया है कि यदि बेकी आज जिंदा होती तो 32 साल की उम्र में कैसी दिखती । डोनाल्ड ने प्रांतीय और संघीय स्तर पर मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन दोनों ही जगह उसकी अपील ठुकरा दी गयी। डोनाल्ड ने अपनी सजा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन जुलाई में उसने कहा कि वह अपने किए की सजा भुगतने को तैयार है । उसने पहली बार अदालत में स्वीकार किया कि उसने बच्ची की हत्या की थी। उसने कहा, ‘मैंने उसे मारा । मैं मौत का हकदार हूं।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:33 PM
दलित लड़की से बलात्कार के तीन आरोपितों को उम्रकैद

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की एक विशेष अदालत ने एक दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपितों को उम्रकैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार 15 अगस्त 2006 को कलवारी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में राजा मिश्र, रामसूरत और इस्माइल ने रात में एक दलित व्यक्ति के घर में घुसकर वहां सो रही एक महिला तथा उसकी नाबालिग बेटी को आतंकित कर उस लड़की से सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में अदालत के आदेश पर 29 अगस्त 2006 को तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। विशेष सत्र न्यायाधीश (अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति) जे. पी. तिवारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तीनों आरोपितों को उम्रकैद तथा आठ-आठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:34 PM
लंदन से भारत आई लापता युवती देवबंद से बरामद

देवबंद। लंदन से भारत भ्रमण के लिए आयी लापता प्रवासी भारतीय युवती गौरी भोंसले आज लापता उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर से बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक देहात अनिल मिश्रा ने यहां बताया कि ब्रिटेन साऊथ निवासी डेविड भोंसले की पुत्री गौरी भौसले लंदन से ।। अक्टूबर को मुम्बई पहुंची थी और उसके बाद वह ।5 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थी। दिल्ली से एक टैक्सी किराये पर लेकर वह घुमने के लिए निकली थी और तभी से वह लापता थी। उन्होंने बताया कि लडकी को देवबंद इलाके के तलेहडी बुजुर्ग गांव निवासी बालेश पाल ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा हुआ था। बालेश ने पूछताछ में बताया कि उसने इस लडकी को देहरादून से 70 हजार रपये में खरीदा था। उसने बताया कि इस युवती को उसने सरसीना निवासी मुकेश त्यागी से अपने साले राजू के साथ शादी कराने के लिए लिया था। पुलिस के अनुसार टैक्सी चालक युवती को दिल्ली से चलने के बाद खाना खिलाने के लिए अपने घर ले गया और उसके बाद वह बहोश हो गयी थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:34 PM
ट्रक में ताबूतों के बीच मिले तीन अवैध प्रवासी

लंदन। ब्रिटेन के सीमा अधिकारियों ने ताबूतों से भरे ट्रक में छिपकर अवैध तरीके से देश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सीमा बल ने बताया कि गाड़ी में दर्जनों ताबूत बक्सों के बीच एक खोजी श्वान ने इरीट्रिया के तीन नागरिकों का पता लगाया, जो बुल्गारिया से आ रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को उत्तरी फ्रांस में डंकरक्यू बंदरगाह पर तीनों का पता चला जहां ट्रक ब्रिटेन में प्रवेश का इंतजार कर रहा था। बाद में उन्हें फ्रांस सीमा पुलिस के हवाले कर दिया गया। ताबूतों को पश्चिम लंदन पहुंचाया जाना था। सीमा अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की घटना बिल्कुल अनोखी है। पहले भी लोग छिपने के लिए नए तरीके निकालते रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 04:35 PM
संस्कृति पर संकट के बादल : त्रिपाठी

वाराणसी। प्रसिद्ध नाट्य शास्त्र विशेषज्ञ प्रो. कमलेश दत्त त्रिपाठी ने कहा है कि संस्कृति का विनाश आज दुनिया के सबसे बड़े संकट के रूप में उभरा है । काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भोजपुरी अध्ययन केंद्र और क्षेत्रीय संस्कृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी लोक उत्सव ..2012 के पहले दिन कल ‘ लोकसंस्कृति के विविध आयाम ’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि रचनाशीलता को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने के लिए उसे लोक कला साहित्य, रंगमंच और नृत्य की ओर जाना होगा । विशिष्ट वक्ता रंगकर्मी कुंवर जी अग्रवाल ने कहा कि पारंपरिक कला की सबसे बड़ी विशेषता उसका निजी तर्कगत सौंदर्य है । भाषाओं के अंदर बोलियां एक व्यवस्था के अंदर छोटी व्यवस्था जैसी है । साहित्यकार प्रो. रामदेव शुक्ल ने कहा कि संसार भर में बोलियां मर रही हैं, लेकिन भोजपुरी बोली अपनी शक्ति के बल पर अपना प्रसार कर रही है । उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के निदेशक रत्नेश वर्मा ने की । अध्यक्षता प्रो. महेंद्रनाथ राय ने की व संचालन प्रो. सदानंद शाही ने किया । इस अवसर पर कवि बलभद्र, कहानीकार प्रकाश उदय, निबंधकार डा. अशोक द्विवेदी, भोजपुरी कवयित्री सविता सौरभ, भोजपुरी साहित्य संस्कृति के संरक्षक प्रो. राम सुधार सिंह, भोजपुरी कवि महेंद्र कुमार सिंह नीलम, पं. हरिराम द्विवेदी व संगीतज्ञ प्रो. राजेश्वर आचार्य सरीखे साहित्यकारों एवं कलाकारों को स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:34 PM
केजरीवाल दें दिग्विजय के सवालों के जवाब - तारिक

पटना। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सवालों का जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचे तारिक से केजरीवाल द्वारा बुधवार को केजी बेसिन घोटाले को लेकर किए गए खुलासे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे उन्हें गंभीरतापूर्वक नहीं लेते। तारिक ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल से कुछ सवाल पूछे थे, जिसे उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि वह इसका जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने दावे के अनुसार अगर साफ-सुथरे हैं, तो उन्हें दिग्विजय सिंह के सवालों का जवाब देना चाहिए। तारिक ने कहा कि केजरीवाल को पहले स्वयं को जनता के सामने अपने को साफ-सुथरा साबित करना चाहिए, तभी किसी पर आरोप लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस तरह से किसी पर ‘कीचड़’ उछालकर उनकी समझ से कोई अच्छा काम नहीं कर रहे हैं और आने वाले समय में लोगों को यह अहसास हो जाएगा वे गंभीर आदमी नहीं हैं, जो कि किसी के बारे में कुछ भी कह सकते हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:34 PM
संसद में पहुंचेगा खुदरा में एफडीआई का मुद्दा : खंडेलवाल

नई दिल्ली। व्यापारियों के संगठन कैट के अनुसार सरकार को चाहे-अनचाहे बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के मुद्दे पर अब संसद का सामना करना ही होगा, इससे बचने का उसके समक्ष दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार को अब बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर चाहे-अनचाहे संसद का सामना करना ही पड़ेगा। सरकार मामले में केवल अधिसूचना जारी कर संसद का सामना करने से कतरा रही है, लेकिन विदेशी मुद्रा विनिमय कानून, 1999 के किसी नियम अथवा उपनियम में संशोधन के लिए संसद की मंजूरी आवश्यक होगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इसपर व्यापक चर्चा कराने से बच रही है। इस मामले में सरकार के तर्क दमदार नहीं हैं। इसके अलावा संप्रग सरकार को समर्थन दे रहे कई दल खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नहीं चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार और रिजर्व बैंक से आग्रह किया कि फेमा में प्रस्तावित संशोधनों को संसद में रखने से पूर्व उनका व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए, जिससे खुदरा कारोबार से सम्बंधित सभी पक्ष सांसदों के सामने अपना पक्ष रख सकें।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:35 PM
तूफान सैंडी ने छीनीं 50 जिंदगियां
ओबामा ने दी चेतावनी ‘तूफान खत्म नहीं हुआ’

न्यूयार्क। अमेरिका में बीते दशकों के सर्वाधिक विनाशकारी तूफान सैंडी ने घनी आबादी वाले पूर्वी तटीय क्षेत्र में तबाही मचा दी, जिसमें लगभग 50 लोगों की मौत हो गई। इस तूफान के पीछे तबाही का एक ऐसा मंजर पसर गया है, जहां पानी से घिरे लाखों घर अंधेरे से जूझ रहे हैं। इससे संचार के सारे माध्यम ठप पड़ गए और बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाले गए लाखों लोग बिजली न होने की वजह से ठिठुरते रहे। इस भयंकर तूफान की चपेट में आए अमेरिकी राज्यों में से न्यूयार्क और न्यूजर्सी में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा। न्यूयार्क में 18 लोगों की मौत हो गई और 1888 के बाद पहली बार न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज को लगातार दो दिन तक बंद रखा गया। इस तूफान के पीछे पसरी तबाही के कारण राष्ट्रपति ओबामा को इसे न्यूयार्क और न्यूजर्सी में एक ‘बड़ी आपदा’ घोषित करना पड़ा। इन दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी निवास करते हैं। न्यूजर्सी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को पानी से घिरे अपने घरों को छोड़कर यहां से जाना पड़ा। अपने चुनावी अभियान को छोड़कर बचाव कार्यों की जिम्मेदारी उठाने वाले ओबामा ने इस संकट को ‘हृदयविदारक’ बताते हुए अमेरिकियों को चेतावनी दी कि तूफान अभी खत्म नहीं हुआ है। वाशिंगटन स्थित अमेरिकन रेडक्रॉस के मुख्यालय जाकर राष्ट्रपति ने राहत एवं बचाव अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संघीय सरकार सैंडी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों को संसाधन मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ओबामा स्थिति का जायजा लेने के लिए न्यूजर्सी जाएंगे। राहत कार्यों की शुरुआत तो मंगलवार देर रात से ही हो गई थी, लेकिन हजारों लोग शिविरों में इंतजार करते रहे। उन्हें यह भी नहीं पता था कि उनके घर बचे भी हैं या नहीं। न्यूयार्क के दो बड़े हवाई अड्डे जॉन एफ. कैनेडी और नेवॉर्क लिबर्टी दोबारा खोल दिए गए हैं। इसी के साथ सोमवार को बंद कर दिए गए न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज और नास्डैक स्टॉक एक्सचेंज भी दोबारा खोल दिए गए। इन्हें 2001 में 11 सितंबर को हुए हमलों के बाद पहली बार बंद किया गया था। अमेरिका के तीन नाभिकीय संयंत्रों को बंद ही रखा गया। ऐसा भय था कि जापान के फुकुशिमा संयंत्र की तरह इनमें भी पानी भर सकता है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई खतरा नहीं है। तूफान से हुए नुकसान को दस से बीस अरब डॉलर के बीच आंका जा रहा है। यह अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक साबित हो सकती है। न्यूयार्क, न्यूजर्सी के अलावा पेनसिल्वेनिया, कनेक्टिकट, मैरीलैंड, उत्तरी कोरोलिना और पश्चिमी वर्जीनिया से भी मौतों की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:36 PM
बंधुआ मजदूरी के खिलाफ ‘व्यापक’ अभियान
अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठनों ने शुरू की जागरूकता की कवायद

नई दिल्ली। देश में बंधुआ मजदूरी विरोधी कानून में संशोधनों की मांग करने और जागरूकता फैलाने के मकसद से कुछ अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठनों ने व्यापक स्तर पर अभियान की शुरुआत की है। ‘इंटरनेशनल जस्टिस मिशन’ (आईजेएम), ‘जस्टिस वेंचर्स इंटरनेशनल’ (जेवीआई), ‘एक्शनएड’ और ‘जीविका’ जैसे संगठनों ने मिलकर बंधुआ मजदूरी के खिलाफ अभियान शुरू किया है। यह अभियान अगले तीन वर्षों तक चलेगा और इसे भारत के सभी हिस्सों में ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत बंधुआ मजदूरी उन्मूलन कानून (1976) के दायरे को विस्तृत कर इसमें पारंपरिक बंधुआ मजदूरी के साथ विभिन्न क्षेत्रों की बंधुआ मजदूरी को शामिल करने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही बंधुआ मजदूर रखने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान करने, इस अपराध को गैर जमानती बनाने तथा जुर्माने की राशि को बढ़ाने की मांग भी शामिल की गई है। अभियान की शुरुआत के मौके पर आईजेएम के निदेशक (दक्षिण एशिया) साजू मैथ्यू ने कहा कि सरकारी स्तर पर बंधुआ मजदूरी की हकीकत को स्वीकार नहीं किया जाता है। यह बहुत दुर्भायपूर्ण स्थिति है। हमने भारत में इस अभियान को शुरू किया है, ताकि बंधुआ मजदूरी उन्मूलन कानून में जरूरी संशोधन कराने के साथ ही इस समस्या के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाई जा सके।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:36 PM
चक्रवात के प्रभाव के चलते आंध्र प्रदेश में तेज बारिश

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में और तमिलनाडु के समीपवर्ती जिलों में ‘नीलम’ चक्रवात के प्रभाव की वजह से तेज बारिश हुई और आंधी आई। समझा जाता है कि चक्रवात जल्दी ही तमिलनाडु के कड्डलोर और नेल्लोर पहुंचेगा। यहां तेज बारिश हुई है और आशंका है कि पानी में 1.5 मीटर ऊंची लहरें भी उठेंगी। आंध्रप्रदेश सरकार ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है और स्थिति से निपटने के उपाय किए गए हैं। राजस्व मंत्री एन. रघुवीरा रेड्डी ने कल कहा था कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव उतना अधिक नहीं रहेगा, जिसकी आशंका थी। उन्होंने विभिन्न जिलों के अधिकारियों से बात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्थानीय प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:37 PM
बम विस्फोट में आठ नागरिक हताहत

काबुल। दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में सात महिलाओं सहित आठ नागरिक मारे गए। गृह मंत्रालय सूत्रों ने इस घटना के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि मूसा काला जिले में एक अन्य हमले में दो लोग घायल हो गए। मंत्रालय ने कहा कि हमारे आठ नागरिक उस समय मारे गए जब उनका वाहन तालिबान द्वारा रखे गए बम से टकरा गया। तालिबान सड़क किनारे बम लगाकर हमले करने में माहिर हैं। वे नाटो एवं अफगान सैनिकों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन निर्दोष नागरिक इसकी चपेट में आकर जान गंवा बैठते हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:37 PM
अंतरिक्ष से दिख रहा है सैंडी का भीषण दृश्य : सुनीता विलियम्स

ह्यूस्टन। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि अंतरिक्ष से चक्रवाती तूफान सैंडी का पूरा परिदृश्य भीषण नजर आ रहा है। सुनीता अंतरिक्ष में गुरुवार को फिर से चहलकदमी की तैयारी कर रही हैं। वह और उनके साथी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अमोनिया कूलैंट लीक होने के कारण की शिनाख्त करने के बाद मरम्मत करेंगे। आईएसएस की कमांडर सुनीता ने कहा कि पूर्वी तट पर आया तूफान भीषण है और यह अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। वह और उनके साथी यहां से सैंडी को देख पा रहे हैं। यह बहुत भयंकर है और उम्मीद करती हूं कि नीचे सब सुरक्षित होंगे। सुनीता गुरुवार को अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के अपने रिकॉर्ड में और इजाफा करेंगी। वह और उनके साथी रिसाव को ढूंढेंगे और फिर मरम्मत का प्रयास करेंगे। अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम के प्रबंधक माइक सफ्रेदिनी ने कहा कि अंतरिक्ष में चहलकदमी करने से हमें यह पता चल जाएगा कि लीक की वजह रेडिएटर तो नहीं है। अगर यह लीक बरकरार रहता है तो हमारे पास वहां कम समय बचेगा। वैसे वहां कुछ अतिरिक्त अमोनिया है, जिससे हम कुछ समय और ले सकते हैं। अगर आगे स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो हमें अगले कदम के बारे में सोचना होगा। सुनीता के साथ कुल छह सह अंतरिक्ष यात्री हैं। इनमें दो अमेरिकी, तीन रूसी और एक जापानी है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:38 PM
विश्व युद्ध का बम पड़ा रहने के बावजूद खुला जापानी हवाई अड्डा

टोक्यो। उत्तरी जापान के हवाई अड्डे पर मिले दूसरे विश्व युद्ध के बड़े से बम को कंक्रीट और रेत से भरे थैलों के नीचे दबाकर विमानों का संचालन पुन: शुरू कर दिया गया। सेंदाई हवाई अड्डे पर पिछले साल आई सुनामी में पानी से भर चुकी जल निकास व्यवस्था दोबारा बनाते हुए एक कर्मचारी को सोमवार को 500 पौंड के वजन का बम मिला। ऐसा माना जा रहा है कि यह बम अमेरिकी बलों द्वारा गिराया गया था। बम निरोधक विशेषज्ञों ने इस बम के आसपास तीन मीटर ऊंची कंक्रीट की दीवारें और इतनी ही ऊंचाई तक मिट्टी से आवरण बनाने का आदेश दिया ताकि बम को सुरक्षित रखा जा सके। कर्मचारियों ने रेत से भरे लगभग 300 थैलों से टीले पर एक घेरा बना दिया है। इस घेरे की कुल ऊंचाई छह मीटर तक है और रेत के प्रत्येक थैले का वजन एक टन है। यातायात मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 110 सेंटीमीटर लंबा बम अब इस ढांचे के तल में है। इसकी कानूनी व अन्य पक्षों से जुड़ी जानकारियां पूरी करके इसे सैन्य विशेषज्ञों द्वारा निष्क्रिय करके यहां से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे निष्क्रिय करने का काम स्थानीय नगरपालिकाओं और निवासियों से चर्चा करने के बाद किया जाएगा। सैनिकों का मानना है कि जब तक इस पर भारी बल नहीं लगाया जाता, तब तक यह बम फटने वाला नहीं है। मंगलवार को हवाई अड्डे की सभी 92 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, लेकिन बुधवार को यहां इसकी दो हवाई पट्टियों में से एक का इस्तेमाल करते हुए कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:38 PM
मायावती के मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति मामला

भदोही। उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। औराई थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बुधवार को यहां बताया कि भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के उपाधीक्षक राजपाल सिंह ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने के मामले में मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कल रात मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि मायावती सरकार के कार्यकाल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे और भ्रष्टाचार कर सम्पत्ति हासिल करने के आरोपों की लोकायुक्त द्वारा जांच के बाद इल्जाम सही पाए जाने पर हटाए गए मिश्र के खिलाफ सरकार ने सतर्कता जांच के आदेश दिए थे। शिकायतकर्ता स्वामीनाथ मिश्र ने रंगनाथ मिश्र पर अवैध तरीके से एक हजार करोड़ रुपए की सम्पत्ति हासिल करने का इल्जाम लगाया था। यादव ने बताया कि इसकी जांच भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की वाराणसी शाखा कर रही थी। तफ्तीश के सिलसिले में उसने मिश्र को कई बार बुलाया गया था।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:39 PM
बीमार महिला ने 1.2 लाख रुपए में बेचा अपना इकलौता बच्चा

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गरीब महिला ने अपने इलाज के खर्चे के लिए एक प्रवासी पाकिस्तानी परिवार को 1.2 लाख रुपए में अपना सात माह का बेटा बेच दिया। मामले का पता लगने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की। यह घटना लाहौर से 80 किलोमीटर दूर स्थित गुजरांवाला जिले में हुई। हृदय और यकृत की बीमारियों से ग्रस्त खालिदा बीबी ने 1.2 लाख रुपए में अपना बेटा फैजान, मोहम्मद शौकत नाम के व्यक्ति को बेच दिया। शौकत संयुक्त अरब अमीरात में काम करता है। खालिदा ने कहा कि मेरे पास अपने इलाज के लिए बिल्कुल पैसे नहीं थे, इसलिए मैंने अपने इकलौते बच्चे को बेचने का फैसला किया। टीवी चैनलों पर यह खबर आने के बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खालिदा और शौकत दोनों को हिरासत में ले लिया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:40 PM
पहली महिला मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग चलाएगी श्रीलंकाई संसद

कोलंबो। श्रीलंका की गठबंधन सरकार देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश पर ‘अमर्यादित व्यवहार’ के आरोप के तहत महाभियोग चलाने के लिए तैयार है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सप्ताह तक कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच चली आपसी खींचतान के बाद यह फैसला किया गया है। मुख्य न्यायाधीश शिरानी भंडारनायके को हटाने का प्रस्ताव गुरुवार को संसदीय स्पीकर को सौंप दिया जाएगा। सरकार के संसदीय समूह ने सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं की बैठक में इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया। स्पीकर को संविधान की धारा 107 के तहत आने वाले इस प्रस्ताव पर 225 सदस्यीय संसद के एक तिहाई या 75 सांसदों के हस्ताक्षर के साथ सूचित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मुख्य न्यायाधीश के अमर्यादित व्यवहार के आधार पर पेश कराया जाएगा। इस पर अब तक सरकार के 117 सदस्य हस्ताक्षर कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 05:40 PM
विद्या स्टोक्स 84 साल की उम्र में लड़ रहीं हैं अपना दसवां चुनाव
कांग्रेस ने टिकट देकर भरा उत्साह

शिमला। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स 84 साल की उम्र में अपना दसवां चुनाव लड़ने जा रही हैं। सात बार विधायक रहीं स्टोक्स हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए अगले महीने होने जा रहे चुनाव में शिमला के थेओग निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। इस सीट पर सात कोणीय मुकाबला है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्टोक्स सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। उनका अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एवं वर्तमान विधायक राकेश वर्मा (भाजपा) तथा भतीजे एवं माकपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघला से मुकाबला है। हमेशा से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदारों में शुमार रहीं वरिष्ठ नेता हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्वाभाविक प्रतिद्वंद्वी थीं, लेकिन इस बार उन्हें वीरभद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है। वह अपने पति लाल चंद स्टोक्स के अचानक हुए निधन के बाद पहली बार विधानसभा के लिए 1974 में हुए उपचुनाव में चुनी गई थीं। वह 1982, 1985, 1990 और 1998 में इस सीट से चुनाव जीतीं, लेकिन 1977 और 1993 में चुनाव हार गई थीं। उन्होंने 2001 में जेबीएल खाची के निधन के बाद निर्वाचन क्षेत्र बदल लिया और कुमरसीन से 2003 तथा 2007 में जीत दर्ज की। हालांकि, परिसीमन में यह निर्वाचन क्षेत्र खत्म हो गया और इसका अधिकांश हिस्सा थेओग में चला गया। उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा और वह थियोग लौट आईं। इस सीट पर सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला विद्या स्टोक्स, राकेश वर्मा और राकेश सिंघला के बीच है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:09 PM
क्लिंटन के पहले आधिकारिक ईमेल वाला लैपटॉप बिकेगा

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के उस लैपटॉप को सवा लाख डॉलर में बिक्री के लिए रखा गया है, जिससे कई ऐतिहासिक ईमेल भेजे जा चुके हैं। इस लैपटॉप में ये ईमेल अभी भी मौजूद हैं। यह वही लैपटॉप है जिससे क्लिंटन ने राष्ट्रपति के रूप में अपना पहला आधिकारिक ईमेल भेजा था। इसके अलावा अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन को भेजा गया ऐतिहासिक संदेश भी इसी लैपटॉप के जरिए गया था। इस कंप्यूटर में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति की हस्ताक्षर युक्त तस्वीर और ग्लेन के हस्ताक्षर वाला ऐतिहासिक ईमेल शामिल है। ईमेल भेजने वाले क्लिंटन पहले राष्ट्रपति रहे हैं। हालांकि वे ईमेल के बहुत ज्यादा शौकीन नहीं थे। अपने आठ साल के कार्यकाल में उन्होंने मात्र दो ईमेल ही भेजे। तोशिबा सैटेलाइट पर आधारित यह कंप्यूटर अब एक निजी संग्राहक के पास है जो इसे वेबसाइट ‘ई बे’ पर सवा लाख डॉलर की कीमत में बेच रहा है। इससे पहले यह लैपटॉप व्हाइट हाउस के चिकित्सक रॉबर्ट डार्लिंग के पास था। इसके बाद यह इस विक्रेता के हाथ में पहुंचा है। इस लैपटॉप की नीलामी आॅनलाइन वेबसाइट ‘ई बे’ पर 11 नवंबर को पूरी होगी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:11 PM
भू माफिया के चंगुल से छुड़ाई श्मशान घाट की जमीन

लाहौर। पाकिस्तानी प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए यहां भू माफिया के कब्जे से हिंदू समुदाय के एक पुराने श्मशान घाट की जमीन को छुड़ा लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने लाहौर में जीटी रोड पर स्थित यह भूमि माफिया के कब्जे से छुड़ाकर इस जमीन को इसके संरक्षकों के हवाले कर दिया है। इस जमीन को माफिया के कब्जे से छुड़ाए जाने के बाद न्यायाधीश तसादुक हुसैन जिलानी और आसिफ सईद खान खोसा की पीठ ने पिछले सप्ताह श्मशान घाट के सम्बंध में दाखिल की गई याचिका का निपटारा कर दिया। पंजाब प्रांत के अतिरिक्त महाधिवक्ता ने पीठ को बताया कि गैरकानूनी कब्जे को खत्म कर दिया गया है और श्मशान घाट को इसके संरक्षकों के हवाले कर दिया गया है। हिंदू सुधार सभा के महासचिव अमरनाथ रंधावा ने एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि स्थानीय भू माफिया ने सरकारी विभागों के साथ साठगांठ कर हिंदू श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर लिया और अब वे वहां कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रंधावा ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं की कई जमीनों पर भू माफिया ने कब्जा कर रखा है और सरकार इस सम्बंध में उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:14 PM
इंडोनेशिया में जातीय हिंसा, 14 लोगों की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी हिस्से में भड़की जातीय हिंसा में 14 लोग मारे गए हैं। इसके बाद यहां सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों की तैनाती की गई है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल बॉय राफिल अमार ने बताया कि रविवार को लामपुंग प्रांत बालीनुरागा में हुई झड़प में चार लोग मारे गए थे। इसके बाद से हो रही हिंसा में मरने वालों की संख्या 14 हो गई। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर दो समुदायों में हिंसा की शुरुआत हुई। नौ लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 1,300 लोग बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:15 PM
‘पीपुल्स हीरो’ बने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार

मुंबई। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिये गरीब परिवारों के छात्रों को आवासीय कोचिंग मुहैया कराने वाले सुपर 30 संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार को ‘पीपुल’ पत्रिका ने ‘पीपुल्स हीरो’ चुना है । यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टाइम पत्रिका समूह की पीपुल पत्रिका ने अपने भारतीय संस्करण में आनंद पर एक विस्तृत फीचर प्रकाशित किया है और ‘पीपुल्स हीरो’ की सूची में शामिल किया है । आमतौर पर यह पत्रिका फिल्म और अन्य क्षेत्रों के नामचीन सितारों की खबरें छापती हैं लेकिन इस बार उसने शिक्षा के पेशे से जुड़े व्यक्ति को चुना है । पत्रिका ने कहा, ‘आनंद ने यह अपने बूते किया है जो उल्लेखनीय है ।’ विज्ञप्ति में आनंद के हवाले से कहा गया है, ‘पीपुल में जगह पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं । मैं कोई नामचीन सितारा नहीं हूं । मैं बस एक आम इंसान हूं ।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:17 PM
लापता व्यक्ति का शव मिला
पाक अदालत ने आईएसआई प्रमुख को भेजा नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने एक लापता व्यक्ति का शव मिलने के बाद खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख तथा कई सरकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि पुलिस और खुफिया एजेंसी ने इस व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद इसे इतना प्रताड़ित किया था कि उसकी मौत हो गई। अदालत ने नोटिस जारी कर पूछा है कि इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई। कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश मिफ्ताहुद्दीन खान की अगुवाई वाले पेशावर हाई कोर्ट ने आईएसआई प्रमुख जहीर उल इस्लाम, संघीय गृह सचिव तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गृह और कबाइली मामलों के सचिवों को नोटिस जारी किए। पीठ ने अधिकारियों को लिखित में नोटिस का जवाब देने का निर्देश देते हुए पूछा है कि लापता व्यक्ति की मौत कैसे हुई, जिसे कथित रूप से सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया था। पेशावर के बाहरी इलाके मत्तानी के रहने वाले एक व्यक्ति हाजी मीर असलम द्वारा दाखिल की गई याचिका पर यह कदम उठाया गया। असलम ने कहा कि सादा कपड़े पहने सुरक्षा एजेंसियों के चार कर्मचारी और सशस्त्र पुलिस बल ने 24 अगस्त को उसके घर पर छापा मारा और उसके बेटे जहूरुल्लाह को कार में ले गए। इस बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा है कि पुलिस ने दो माह बाद उसके बेटे का शव उन्हें सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमने शव को देखने पर पाया कि उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था। असलम ने बताया कि उनका बेटा पेपर एंड कॉटन मिल्स में मजदूर के तौर पर काम करता था और उसका आतंकवादी संगठनों से कोई लेना-देना नहीं था। असलम ने अदालत से कहा कि मेरे बेटे के हत्यारों को कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। अधिकारियों की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता उबैद रज्जाक ने जवाब देने के लिए कुछ समय दिए जाने की मांग की। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:17 PM
मंगल पर मिली हवाई द्वीप जैसी मिट्टी

कैप कैनवेरल। सदियों से अंतरिक्ष में इंसान की जिज्ञासा का प्रमुख केंद्र रहे लाल ग्रह (मंगल) से जुडे रहस्यों से पर्दा उठाने के काम में लगे नासा के रोवर क्यूरियोसिटी ने इस ग्रह के बारे में एक नया खुलासा किया है। क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह पर ऐसी मिट्टी खोज निकाली है जो प्रशांत महासागर में स्थित हवाई द्वीप पर पाई जाने वाली मिट्टी के जैसी है। नासा के इस महत्वाकांक्षी अभियान से जुडे वैज्ञानिकों ने बताया कि क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह पर पाई गई इस मिट्टी की जांच के लिए एक्स रे डिफ्रेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया। यह पहली बार है जबकि धरती से अलग किसी अन्य ग्रह की मिट्टी की जांच के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस जांच से मंगल की इस मिट्टी के कणों की आणविक संरचना का खुलासा किया गया जिससे पता चला कि इस मिट्टी के कण बिल्कुल वैसे हैं, जैसे धरती पर ज्वालामुखीय क्रियाओं के फलस्वरूप बनी बेसाल्ट चट्टानों की मिट्टी के कण होते हैं। ज्वालामुखीय क्रियाओं से प्रभावित ऐसे क्षेत्रों का धरती पर एक बड़ा उदाहरण प्रशांत महासागर में स्थित हवाई द्वीप है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:18 PM
प्राचीन बौद्ध मंदिर आग में क्षतिग्रस्त

सोल। दक्षिण कोरिया के नॉर्थ जेओल्ला प्रांत में देश का एक काफी पुराना बौद्ध मंदिर आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। नाएजंगसा टेंपल में तड़के दो बजे लगी आग में मंदिर का मुख्य भवन ध्वस्त हो गया। मंदिर के शेष भवन पर कोई असर नहीं हुआ। लगभग 10 बौद्ध भिक्षु इस मंदिर परिसर में रहते हैं, लेकिन उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि वे दूसरे भवन में सो रहे थे। पुलिस ने इसके पीछे किसी साजिश की संभावना से इंकार किया और बताया कि एक इलेक्ट्रिक हीटर से आग लगी। आग में मंदिर की किसी सांस्कृतिक संपदा को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:20 PM
सुनंदा पुष्कर से दुर्व्यवहार की महिला नेताओं ने निंदा की

तिरुवनंतपुरम। राजनैतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए केरल में महिला संगठनों ने यहां एक हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर के साथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा की गई कथित बदसलूकी की निंदा की है। यह घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता थरूर का स्वागत करने के लिए यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। थरूर केंद्र में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे। हंगामे के बीच कथित तौर पर कांग्रेस के 19 वर्षीय कार्यकर्ता ने सुनंदा से बदसलूकी की थी। यद्यपि थरूर दंपति घटना को लेकर शुरूआत में व्यथित थे और घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहा था लेकिन बाद में युवक के अपने आचरण के लिए माफी मांगने के बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए दबाव नहीं बनाने का फैसला किया। हालांकि, कांग्रेस और वाम दलों के महिला संगठन चाहते हैं कि अधिकारी घटना के संबंध में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व विधायक के सी रोसाकुट्टी ने कहा कि अगर इस तरह की घटना हुई तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और राज्य के लिए शर्मनाक है। मकपा की महिला शाखा एआईडीडब्ल्यूए की राज्य सचिव के के शैलजा ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की। थरूर के प्रवक्ता के अनुसार मंत्री की पहली प्रतिक्रिया यह थी कि कोई भी किसी महिला से दुर्व्यवहार करता है तो उसे आड़े हाथ लिया जाना चाहिए। बाद में जब युवक ने जो कुछ भी हुआ उसके प्रति गहरा खेद प्रकट किया तो थरूर और उनकी पत्नी ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराने का फैसला किया।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:21 PM
केरल के मुख्यमंत्री 69 वर्ष के हुए

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी आज 69 वर्ष के हो गए । चांडी ने आज अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया और दिन की शुरुआत व्यस्तता के बीच की । साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के अलावा वह कई अन्य महत्वपूर्ण विचार-विमर्श में शामिल रहे । इसके अलावा उन्होंने ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन से कोच्चि मेट्रो को लेकर वार्ता की जो पिछले कुछ दिन से सरकार के एजेंडे में प्रमुख बना हुआ है । कभी ए. के. एंटनी के निकट सहयोगी रहे चांडी पहली बार 2004 में तब मुख्यमंत्री बने जब एंटनी ने पद से इस्तीफा दिया था । तब से राज्य कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बामुश्किल सवाल खड़ा हुआ क्योंकि चांडी को 2006 में सर्वसम्मति से विपक्ष का नेता और 2011 में मुख्यमंत्री चुना गया ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:21 PM
जापान की पहली महिला सांसदों में से एक शिजुई यामागुची का निधन

तोक्यो। जापान की पहली महिला सांसदों में से एक शिजुई यामागुची का लगभग सात महीने पहले निधन हो गया लेकिन उनकी इच्छा के अनुरूप इस खबर को उनके 95 वें जन्मदिन तक गोपनीय रखा गया । संवाद समिति क्योदो के अनुसार यामागुची का यहां के एक अस्पताल में तीन अप्रैल को गुर्दा खराब हो जाने के कारण निधन हो गया था । यामागुची 1946 में सांसद चुनी गयी थीं । तोक्यो के स्पोर्ट्स क्लब यामागुची शिजुई गार्डन ने बताया कि वह चाहती थीं कि उनके निधन की खबर की उनके 95 वें जन्मदिन यानी 31 अक्तूबर से घोषणा नही की जाये । वह इस क्लब के प्रबंधकों में से थीं । यामागुची जापान की संसद (डायट) के लिए 13 बार चुनी गयीं ।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:26 PM
डब्ल्यूईएफ के सूचकांक में भारत 40वें पायदान पर आया

नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वित्तीय विकास सूचकांक में भारत गिरकर 40वें पायदान पर आ गया है। डब्ल्यूईएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुबंधों के प्रवर्तन में ढिलाई और कमजोर उदारीकरण के चलते भारत 40वें पायदान पर आया है। पिछले साल भारत, डब्ल्यूईएफ के वित्तीय विकास सूचकांक में 36वें पायदान पर था। रिपोर्ट में अनुबंधों को लागू करने में खराब रिकार्ड, उदारीकरण के निम्न स्तर, अपर्याप्त आईटी एवं संचार ढांचा एवं कारोबार करने की उंची लागत पर प्रकाश डाला गया है। सर्वेक्षण के दौरान रिपोर्ट में एशिया प्रशांत के 15 देशों में भारत को 9वें पायदान पर रखा गया है और गैरबैंकिंग वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भारत की मजबूत स्थिति की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया है। गैरबैंकिंग वित्तीय सेवाओं में भारत 9वें पायदान पर है, लेकिन बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के मामले में यह 45वें पायदान पर है। सूचकांक में हांगकांग लगातार दूसरे वर्ष पहले पायदान पर काबिज रहा, जबकि दूसरे पायदान पर अमेरिका, तीसरे पर ब्रिटेन, चौथे पर सिंगापुर, पांचवे पर आस्ट्रेलिया और छठे पायदान पर कनाडा है।

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:27 PM
यूनाइटेड एससी ने बलात्कार के आरोपी को हटाया
जबकि ईस्ट बंगाल ने बरकरार रखा

कोलकाता। यूनाइटेड एससी ने आज बलदीप सिंह का अनुबंध खत्म कर दिया जबकि ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब ने जगप्रीत सिंह को बरकरार रखा । इन दोनों खिलाड़ियों पर 14 वर्षीय लड़की के बलात्कार का आरोप है। इन दोनों पर पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय और ईस्ट बंगाल के पूर्व डिफेंडर जसपाल परमार के साथ मिलकर बलात्कार का आरोप है। पुलिस ने बीती रात जगप्रीत और उसके रसोइये रवि सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि जसपाल और बलदीप फरार हैं। यूनाइटेड एससी के निदेशक नवाब भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमने तुरंत प्रभाव से बलदीप का अनुबंध समाप्त कर दिया है। तब तक वह निर्दोष नहीं साबित हो जाते, उनका अनुबंध अयोग्य ही रहेगा।’ वहीं ईस्ट बंगाल ने बलात्कार के आरोपों को चुनौती दी और कहा कि जब यह कथित घटना हुई, तब जगप्रीत पुणे एफसी के खिलाफ सोमवार की दोपहर आई लीग के मैच के दौरान उनकी टीम के साथ मौजूद था। क्लब के महासचिव कल्याण मजूमदार ने कहा, ‘जगप्रीत टीम के साथ स्टेडियम में था। वह इस घटना में शामिल कैसे हो सकता है? ये आरोप झूठे हैं। जब तक वह दोषी नहीं साबित हो जाता, हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। यहां तक कि मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं आई है।’

Dark Saint Alaick
31-10-2012, 08:27 PM
गुजरात चुनाव : 20 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाएंगे दिवाली : मोदी

गांधी नगर। आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी पार्टी 20 दिसंबर को बड़ी दिवाली मनाएगी। उसी दिन गुजरात विधानसभा चुनाव का नतीजा आना है। मोदी ने आज यहां कहा, ‘इस बार हम दो बार दिवाली मनाएंगे। एक पारंपरिक दिवाली और दूसरी बार लोकतंत्र की जीत के जश्न में। 20 दिसंबर को हम इतने भव्य तरीके से दिवाली मनाएंगे जैसा राज्य में कभी नहीं मनायी गयी।’ गुजरात में मतगणना 20 दिसंबर को होगी जबकि मतदान 13 और 17 दिसंबर को होना है । मुख्यमंत्री ने भाजपा की युवा शाखा की ‘विजय प्रयाण यात्रा’ को हरी झंडी दिखाने से पहले संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसके तहत पार्टी के 1300 कार्यकर्ताओं को राज्य में प्रचार के लिए भेजा जाएगा। विपक्षी कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए मोदी ने कहा कि उनका अभियान धन और झूठ के दम पर चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम कोई शॉर्टकट नहीं चाहते हैं। हम इस चुनाव को अपने कार्यकर्ताओं की शक्ति के बल पर लड़ेंगे।’ मोदी ने कहा, ‘गुजरात में जीतने के बाद भी हमें नहीं रुकना है क्योंकि हमें और दिलों को जीतने का कार्य करना है।’ मोदी ने कहा, ‘मेरी समस्या है कि हर कोई सोच रहा है कि उसपर इतना जोरदार हमला करने के बावजूद वह क्यों बना हुआ है। कैसे मुझे कुछ हो सकता है जब आप जैसे लाखों लोग मेरी रक्षा कर रहे हैं। अगर कोई निराधार और गलत आरोपों से आपके उपर निशाना साधता है तो कभी परेशान न हों। मैं विगत 12 वर्षों से बर्दाश्त कर रहा हूं। मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस क्यों इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती।’ मोदी ने कहा, ‘देखें कि जब सलमान खुर्शीद पर विकलांगों के लिए आवंटित धन को अपनी जेब में रख लेने का आरोप लगा तो उन्होंने कैसे बर्ताव किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने लक्षित करके लगाए जा रहे आरोपों पर तीन दिन में ही आपा खो दिया जबकि मैं विगत 12 साल से इसे बर्दाश्त कर रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:56 AM
व्हील आफ लाइफ एक्सपो कल से

नई दिल्ली। भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और श्रीलंका के बुनकर ‘व्हील आफ लाइफ’ एक्सपो में शिरकत करेंगे। इस प्रदर्शनी में उक्त देशों के हथकरघा उत्पाद देखने को मिलेंगे। गुरुवार से शुरू हो रही प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति सचिव संगीता गैरोला करेंगी। प्रदर्शनी सप्ताह भर चलेगी। प्रदर्शनी का आयोजन दक्षेस सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय और विकास आयुक्त (हथकरघा) के साथ मिलकर कर रहा है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:56 AM
पाक नागरिक गिरफ्तार

अरवल। बिहार के अरवल जिले में नगर थाना अंतर्गत शाही मुहल्ले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना निरीक्षक शकील अहमद खान ने बताया कि अवैध रूप से शाही मुहल्ले में रह रहे पाकिस्तान के कराची निवासी सैयद नकी आलम (38) को वीजा कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आलम अपनी वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद बीते आठ महीने से अवैध रूप से अपने माता-पिता के यहां रह रहा था। आलम एक माह के वीजा पर अरवल आया था। अपनी मां की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद वह फरवरी 2012 में अरवल आया था। आलम ने पाकिस्तान की नागरिकता हासिल कर ली है, जबकि उसके माता-पिता भारतीय हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:57 AM
केयर्न ने पहली बार की अंतरिम लाभांश की घोषणा
शेयरधारकों को पांच रुपए का दिया जाएगा लाभांश

नई दिल्ली। बाड़मेर में तेल एवं गैस कार्य में लगी केयर्न इंडिया लिमिटेड ने पहली बार अपने शेयरधारकों को 50 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी के 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर पांच रुपए का अंतरिम लाभांश दिया जाएगा। वक्तव्य के अनुसार, कंपनी के रजिस्टर में 6 नवंबर 2012 को रिकार्ड शेयरधारकों को पांच रुपए का यह लाभांश 15 नवंबर 2012 को अथवा इससे पहले देने का प्रस्ताव है। केयर्न इंडिया के पास 30 सितंबर की स्थिति के अनुसार 12,442.7 करोड़ रुपए की नकदी है। कंपनी द्वारा प्रस्तावित इस पहले लाभांश के भुगतान पर उसे 155 करोड़ रुपए के वितरण कर सहित कुल 1,109 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। प्रवासी भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल की लंदन में सूचीबद्ध वेदांता समूह की केयर्न इंडिया में 58.82 प्रतिशत बहुमत हिस्सेदारी है। वेदांता समूह को अंतरिम लाभांश के तौर पर कंपनी से 561.35 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। कंपनी वक्तव्य में कहा गया है कि लाभांश भुगतान के बारे में निर्णय लेते समय निरंतर लाभांश भुगतान और वृद्धि के लिए निवेश इन दोनों उद्देश्यों पर गौर किया गया है। वेदांता समूह द्वारा ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी पीएलसी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही कंपनी के सालाना एकीकृत शुद्ध लाभ का 20 प्रतिशत तक लाभांश के तौर पर देने का फैसला किया था।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:05 AM
पुण्यतिथि पर इंदिरा को दी श्रद्धांजलि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19225&stc=1&d=1351713904

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बुधवार को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने याद किया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सिंह ने यहां बुधवार सुबह इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल पर पुष्प अर्पित किए। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना भी इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद, एम वीरप्पा मोइली, कमल नाथ, पी.के. बंसल, नारायण सामी, दीपा दासमुंशी और चिरंजीवी भी उपस्थित थे। समाधि स्थल पर इस दौरान भजनों का रिकार्ड बजाया गया और इंदिरा गांधी के एक भाषण की रिकार्डिंग भी सुनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री की उनके अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी थी। उसी साल पंजाब में अलगाववादी आंदोलन को दबाने के लिए आॅपरेशन ब्लू स्टार अंजाम दिया गया था।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:07 AM
भ्रष्टाचार मामलों की जांच में सीवीसी सक्षम
सीवीसी के प्रमुख ने अलग इकाई की जरूरत से किया इन्कार

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने कहा है कि भ्रष्टाचार के बड़े मामलों की जांच के लिए अलग से जांच इकाई की जरूरत नहीं है। सीवीसी के प्रमुख प्रदीप कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि आयोग में हर तरह के अधिकारी हैं। हमारे पास भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के इंजीनियर और अधिकारी हैं। ऐसे में अलग से कोई जांच इकाई की जरूरत नहीं है। मुख्य तकनीकी जांच (सीटीई) शाखा के अधिकारी आयोग द्वारा देखे जाने वाले मामलों से निपटने में सक्षम हैं। उच्चस्तरीय शुगलू समिति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि सीटीई को अधिक स्वायत्तता दिए जाने की जरूरत है। समिति ने राष्ट्रमंडल खेल घोटालों की जांच की थी। सीटीई सीवीसी की जांच इकाई के रूप में काम करती है। कुमार ने कहा कि आयोग अपने यहां अधिकारियों की जरूरत की समीक्षा कर रहा है। आयोग कई संवेदनशील मामलों को देख रहा है। हमें भ्रष्टाचार के बारे में काफी शिकायतें मिलती हैं। आयोग आंतरिक तौर पर यह समीक्षा कर रहा है कि वह अपनी मौजूदा क्षमबल क्षमता में इन मामलों की जांच कर सकता है कि या नहीं। एक बार हमारी जरूरत के बारे में फैसला होने के बाद हम सरकार के लिए नोट तैयार करेंगे, जो इस पर फैसला करेगी। पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार ने पिछले साल से सीवीसी के मुखिया का पद संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीवीसी को भ्रष्टाचार से सम्बंधित काफी शिकायतें मिल रही हैं और इनमें में कुछ का निपटान तेजी से किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:08 AM
चीन-जापान द्वीप विवाद
नेतृत्व परिवर्तन से पहले चीन ने ठोकी ताल

बीजिंग। चीन ने अगले सप्ताह होने वाले शीर्ष नेतृत्व में बदलाव से पहले ताल ठोकते हुए कहा है कि उसने विवादित द्वीप के जलक्षेत्र से जापानी तटरक्षक बल के पोतों को बाहर कर दिया है और आगे जापान इस इलाके में नियंत्रण स्थापित नहीं कर सकता। विवादित द्वीप के जलक्षेत्र में चीन के समुद्री निगरानी पोतों के गश्त लगाने के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि बीजिंग का रुख पूरी तरह से उचित है। चीन के समुद्री निगरानी पोतों ने गश्त लगाई है। इस विवादित द्वीप को चीन ‘दियावोयू’ और जापान ‘सेनकाकू’ कहता है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेड़े में चीन के चार निगरानी पोत शामिल थे। इन पोतों का मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे जापानी पोतों से आमना-सामना हुआ और चीनी पोतों ने जापानी पोतों को जलक्षेत्र से बाहर कर दिया। टोक्यो से मिली खबर में कहा गया है कि दोनों पक्ष के पोत अपने-अपने जलक्षेत्र में थे। उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से वह स्थान छोड़ने की मांग की। चीन के पोत 11 दिन तक उस जलक्षेत्र में रहे। चीन का यह आक्रामक रुख उस वक्त दिखा है, जब अगले सप्ताह यहां नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। आगामी आठ नवंबर को कम्युनिस्ट पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला हो सकता है। इस विवादित द्वीप पर चीन ने अपना रुख उस वक्त कड़ा कर लिया, जब जापान ने सितंबर में द्वीप को उसके निजी मालिकों से खरीद लिया था।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:09 AM
गुजरात में बदल सकती है चुनावी गणित
निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्निर्धारण से 60 सीटें हो सकती हैं प्रभावित, मोदी के कई मंत्री भी प्रभावित

गांधीनगर। निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा के पुनर्निर्धारण के कारण गुजरात विधानसभा की 60 से अधिक सीटें प्रभावित हुई हैं, जिसका असर इस बार के चुनाव में देखने को मिल सकता है। राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं और इनमें से कम से कम 40 सीटों की सीमाओं में बड़ा बदलावा हुआ है। कई के नाम भी बदले हैं। पुनर्सीमांकन में कई नई निर्वाचन क्षेत्र बने हैं और सामान्य वर्ग की कुछ सीटें आरक्षित वार्ड में आई हैं। इनमें मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ प्रभावशाली मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं। कुछ विधानसभा क्षेत्रों के नाम तो नहीं बदले हैं, लेकिन उनकी सीमाओं में बड़ा बदलावा आया है। इस क्रम में कई निर्वाचन क्षेत्रों के नक्शे में पड़ोसी क्षेत्र का हिस्सा जुड़ा है और उसका अपना हिस्सा दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में गया है। मोदी के मंत्रिमंडल के जिन प्रमुख नेताओं के निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं में बदलाव आया है, उनमें जल आपूर्ति मंत्री नितिन पटेल, महिला और बाल कल्याण मंत्री बसुवेन त्रिवेदी, विधि राज्य मंत्री प्रदीप जडेजा, पंचायत राज मंत्री नरोत्तम पटेल, जल आपूर्ति राज्य मंत्री प्रभात पटेल आदि शामिल हैं। नरोत्तम पटेल ने 2007 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के बाद सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल की थी। तीसरे स्थान पर पर्यटन राज्यमंत्री जितेंद्र सुखाड़िया थे और उन्होंने 75 हजार 941 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि प्रभात पटेल ने 42 हजार 709 मतों से चुनाव जीता था।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:09 AM
तेदेपा ने एक और विधायक को निलंबित किया

हैदराबाद। मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए बुधवार को एक और विधायक को निलंबित कर दिया है। आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के गोपालपुरम से विधायक टी. वनीता पिछले दो दिनों में प्रवीण कुमार रेड्डी के बाद निलंबित होने वाली दूसरी विधायक हैं। प्रवीण ने कल वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और कडप्पा से सांसद जगनमोहन रेड्डी से यहां चंचलगुडा जेल में मुलाकात की थी। इस पर उन्हें तेदेपा से निलंबित कर दिया गया। वाईएसआर कांग्रेस में उनका शामिल होना अब बस एक औपचारिकता है। वनीता ने हाल में तेदेपा नेतृत्व की यह कहकर आलोचना की थी कि वह उनकी इसलिए ‘अनदेखी’ कर रहा है, क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने घोषणा की थी कि वह पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। तेदेपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी जल्द ही प्रवीण और वनीता को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कराने के लिए जोर डाल सकती है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:10 AM
विवाह समारोह में लगी आग से 25 की मौत

रियाद। सऊदी अरब में विवाह समारोह के दौरान खुशी में गोलियां चलाए जाने के कारण लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। असैन्य रक्षा प्रमुख जनरल अब्दुल्ला खाशेइमान ने बताया कि गोलियां बिजली की सजावट पर लगीं, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया। समारोह में केवल महिलाओं को ही आमंत्रित किया गया था। स्थानीय समाचार पत्र अल यउम ने इस हादसे में कम से कम 28 लोगों के मारे जाने की खबर दी है, लेकिन अन्य कई खबरों के अनुसार 25 लोग मारे गए जिनमें सभी महिलाएं एवं बच्चे हैं। इस तेल बहुल क्षेत्र के गवर्नर शहजादे मोहम्मद बिन फहद बिन अब्दुल अजीज ने इस मामले की फौरन जांच के आदेश दिए हैं। इस अति परंपरावादी मुस्लिम सल्तनत में विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए अलग तम्बू लगाए जाते हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:10 AM
तूफान ‘नीलम’ के चलते कलपक्कम परमाणु संयंत्र के अधिकारी सतर्क

चेन्नई। कलपक्कम परमाणु संयंत्र के अधिकारियों ने कहा कि तूफान ‘नीलम’ के मद्देनजर स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संयंत्र 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को सहने में सक्षम है। कलपक्कम स्थित मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (मैप्स) के निदेशक के. राममूर्ति ने कहा कि संयंत्र के दोनों रिएक्टर फिलहाल ‘सुरक्षित’ रूप से संचालित हो रहे हैं। कलपक्कम के तटीय स्थान पर होने के कारण सभी ढांचे और उपकरण इस तरह के बनाए गए हैं कि ये 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को भी सहन कर सकें।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:10 AM
‘भगत सिंह चौक’ की योजना ठंडे बस्ते में

लाहौर। पाकिस्तान में जमात-उद-दावा और कई अन्य कट्टरपंथी संगठनों के दबाव के कारण के कारण प्रशासन ने लाहौर में एक चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। लाहौर के प्रशासन ने पिछले महीने एलान किया था कि शहर के शादमन चौक का नाम भगत सिंह चौक कर दिया जाए। अंग्रेजों के सामने तनकर खड़े होकर क्रांति का बिगुल बजाने वाले शहीद-ए-आजम को सम्मान देने के मकसद से यह एलान किया गया था। जिला प्रशासन प्रमुख नूरुल अमीन मेंगल ने ‘भगत सिंह चौक’ नाम का बोर्ड नहीं लगाने पर अपने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। प्रशासन ने अब तक चौक पर बोर्ड स्थापित नहीं किया है। अधिकारियों का कहना है कि शादमन चौक का नया नाम रखने की योजना को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। लाहौर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि हमें जमात उद दावा की ओर से नाराजगी वाला एक पत्र मिला था। उसमें शादमन चौक का नाम हिंदू स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर पर रखने पर चेतावनी दी गई है। हमें कुछ और लोगों की ओर भी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कई लोगों ने इस चौक का नाम ‘भगत सिंह चौक’ करने के विचार को खारिज कर दिया। योजना का विरोध करने वालों का विचार था कि पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और यहां सड़कों अथवा चौक के नाम मुसलमानों के नाम रखे जाने चाहिए। हाल ही में जारी एक बयान में जमात उद दावा के अमीर हमजा ने कहा था कि हम हिंदू, सिख अथवा ईसाई लोगों के नाम पर अपने यहां के स्थानों के नाम नहीं रखने देंगे।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:11 AM
अपने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ भाजपा करे कार्रवाई : राहुल
भाजपा पर राहुल गांधी ने निशाना साधा

बिलासपुर। भाजपा नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को विपक्षी पार्टी से पूछा कि उसने इस तरह के आरोपों का सामना कर रहे अपने नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हमने कार्रवाई की। उनके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो क्या उन्होंने कोई कार्रवाई की। उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा। एक रैली को यहां सम्बोधित करते हुए राहुल ने लोगों को याद दिलाया कि कांग्रेस ही आरटीआई लाई और यह भाजपा है, जिसने राज्यसभा में लोकपाल विधेयक के पारित होने में बाधा पहुंचाई। उन्होंने एफडीआई के भाजपा के विरोध को भी खारिज कर दिया। उन्होंने उसपर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि एफडीआई किसानों के लाभ के लिए है। जब भाजपा नीत राजग सरकार दिल्ली में थी तो वे एफडीआई के खिलाफ नहीं थे। अब जब हम इसे ला रहे हैं तो वे सिर्फ इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा कांग्रेस कर रही है। राहुल ने कहा कि विपक्ष कहेगा कि मनरेगा गलत है। किसानों की कर्ज माफी गलत है, सर्वशिक्षा अभियान गलत है और एफडीआई गलत है, क्योंकि इसे कांग्रेस कर रही है। उन्होंने राज्य में भूमि आवंटन के मुद्दे पर भाजपा की आलोचना की और कहा कि लोग शिकायत करते हैं कि उनकी भूमि मनमाने तरीके से बाहरी लोगों को बेच दी गई। राहुल ने कहा कि जब तक आप व्यवस्था से बाहर रहेंगे, जब तक नई पीढ़ी राजनीति में नहीं आएगी, यह व्यवस्था नहीं बदल सकती। मैं नए लोगों, युवकों और खासतौर पर महिलाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं। जिन राज्यों में महिलाएं राजनीति में आईं और सचेत थीं उनका विकास तेजी से हुआ। उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उसे राज्य की सत्ता में लाने की अपील की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को भी उजागर करते हुए कहा कि इन बातों को बदला जाना है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:12 AM
दिवंगत पंजाबी कवि रेनू की याद में दिया जायेगा पुरस्कार

चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने पंजाबी साहित्य को बढावा देने में महत्वूपर्ण योगदान के लिये दिवंगत पंजाबी कवि हरभजन सिंह रेनू की याद में एक पुरस्कार शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है । हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक सुखचैन सिंह भंडारी ने आज कहा कि इस पुरस्कार के तहत 51 हजार रपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा और अगले साल से हर वर्ष इसे दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हरियाणा के किसी भी साहित्य के लिये दिया जायेगा जिसने लंबे समय के लिये पंजाबी साहित्य को बढावा देने में योगदान दिया है । उल्लेखनीय है कि रेनू सिरसा के रहने वाले थे और कुछ महीने पहले ही उनकी कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी । इस साल तक हरियाणा सरकार एक विशेष समारोह आयोजित कर पंजाबी साहित्यकारों को पांच पुरस्कार देती है ।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:13 AM
संसद भवन में सरदार पटेल को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत संसद सदस्यों ने आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 138वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संसद के सेंट्रल हॉल में सिंह के साथ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, उपाध्यक्ष करिया मुंडा और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह में केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, पवन सिंह घाटोबार, के सुरेश, वी नारायणसामी, रानी नारा, निनांग एरिंग और राजीव शुक्ला ने भी भाग लिया। लोकसभा सचिवालय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर आधारित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित एक पुस्तिका भी समारोह में शामिल लोगों को वितरित की गयी। संसद के सेंट्रल हॉल में 23 अप्रैल, 1958 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने पटेल के पोर्ट्रेट का अनावरण किया था।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:13 AM
हिना रब्बानी खार ने दी सलमान खुर्शीद को बधाई

नयी दिल्ली ! सलमान खुर्शीद को विदेश मंत्रालय का प्रभार संभालने पर बधाई देते हुए पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि वह दोस्ताना और सहयोगात्मक द्विपक्षीय रिश्तों को बढावा देने की दिशा में उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। खार ने खुर्शीद को भेजे एक खत में लिखा, ‘मैं आपको पूरी तरह सफल होने की मुबारकवाद देती हूं और दोनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों के, दोस्ताना तथा सहयोगात्मक रिश्तों को बढावा देने के लिए आपके साथ काम करने को आशान्वित हूं।’ उन्होंने लिखा, ‘हम चल रही वार्ता प्रक्रिया को आगे ले जाने को बहुत अहमियत देते हैं।’ पाकिस्तान के अलावा रूस, तुर्की, बांग्लादेश, नेपाल, ब्रिटेन और ओमान ने भी खुर्शीद को बधाई पत्र भेजा है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:14 AM
केजरीवाल ने मुकेश अंबानी, सरकार पर साधा निशाना

नयी दिल्ली ! रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी पर निशाना साधते हुए इंडिया एगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने आज संप्रग और पूर्व राजग सरकार पर के जी बेसिन में गैस निकालने का ठेका देने में इस कंपनी का पक्ष लेने और उसे रियायत देकर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इसे ‘सांठगांठ वाले पूंजीवाद’ का नमूना करार देते हुए अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि उत्पादन को करीब करीब बंद करके और छोटे-मोटे कारोबारियों की तरह जमाखोरी करके रिलायंस ने सरकार को गैस की कीमतें बढाने के लिए ‘ब्लैकमेल’ करने का काम किया। हालांकि आरआईएल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि निहित स्वार्थों के तहत ये इल्जाम लगाये गये हैं। कंपनी ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा ‘‘आईएसी ने जो वक्तव्य दिया है .. उसमें कोई सचाई और तथ्य नहीं है और हम इसका खंडन करते हैं।’’ सरकार के सूत्रों ने कहा कि आरआईएल जैसी कंपनियों के साथ ठेकों की शर्तों की पहले ही समीक्षा हो रही है और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन की अध्यक्षता वाली समिति भविष्य के लिहाज से एक वैकल्पिक मॉडल सुझाएगी। सूत्रों ने कहा कि सरकार ऐसे मौजूदा ठेकों के प्रति पहले ही संवेदनशील है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:16 AM
कांग्रेस ने आईएसी की फंडिंग के स्रोत को लेकर उठाए सवाल

नयी दिल्ली ! कांग्रेस ने आज अरविंद केजरीवाल के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज किया और पलटवार करते हुए इंडिया एगेंसट करप्शन की फंडिंग के सा्रेत को लेकर सवाल उठाए । केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि संप्रग सरकार मुकेश अंबानी का पक्ष ले रही है । कांगे्रस महासचिव बी के हरिप्रसाद ने संवाददाताओं को कहा, ‘यह निराधार है । आजकल आईएसी के लिए आरोप लगाना फैशनेबल हो गया है । आपके पास फंड कहां से आ रहे हैं ? आईएसी को फंड कौन दे रहा है ... रामलीला मैदान से लेकर इस संवाददाता सम्मेलन तक यह फोर्ड फाउंडेशन है ।’ भाजपा और केजरीवाल के बीच गठजोड़ की बात कहते हुए हरिप्रसाद ने सवाल किया, ‘वह उन प्रदेशों में क्यों नहीं जा रहे जो आंकठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं । उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई देनी चाहिए ।’ उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार को मुकेश अंबानी चला रहे हैं तो आईएसी को विदेश में बैठे लोग चला रहे हैं ।’ उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल मीडिया को आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं । कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हर दिन वे सुर्खियों में रहना चाहते हैं । हर दिन वे आरोप लगाकर भाग जाते हैं ।’ पार्टी महासचिव केजरीवाल के लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे । केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि राजग और संप्रग सरकार ने मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी को केजी बेसिन में गैस की खोज का ठेका देर उनके हित में पक्षपात किया जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, एस जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाए जाने के फैसले पर हमला करते हुए केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि उन्हें केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के ‘दबाव’ में महत्वपूर्ण मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखाया गया ।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 01:18 AM
एएनसी ने ‘बोअर को मारो गोली’ गीत पर प्रतिबंध के खिलाफ अपील वापस ली

जोहानिसबर्ग ! दक्षिण अफ्रीका के सत्तारूढ अफ्रीकन नेशनल कांगे्रस(एएनसी) ने अपनी उस अपील को वापस ले लिया जिसमें रंगभेद विरोधी गीत पर रोक लगाने के निर्णय को चुनौती दी गयी थी। इस गीत के अर्थ हैं-‘बोअर को मारो गोली।’ पिछले साल सितंबर में एक अदालत ने यह व्यवस्था दी थी कि यह गीत घृणा फैलाने वाले भाषण की श्रेणी में आता है। इस गीत को एएनसी के युवा नेता जूलियस मालेमा ने गाया था जिसके खिलाफ एफ्रीफोरम ने दीवानी मुकदमा दायर किया था। अदालत ने मालेमा को घृणा फैलाने वाले भाषण का दोषी पाया। इस मामले की अपील पर कल उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। इससे पहले ही एएनसी ने एफ्रीफोरम और किसान संघ ताउ एसए के साथ एक करार पर हस्ताक्षर कर अपनी अपील वापस लेने का निर्णय किया।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:32 AM
दुर्लभ जासूसी किताब मिली

लंदन। दूसरे विश्व युद्ध के समय की एक दुर्लभ किताब खोजी गई है, जिसमें ऐसे छोटे-छोटे जासूसी यंत्रों की जानकारी है जो उस समय के ब्रिटिश जासूसों ने युद्ध में बंदी बनाए गए लोगों को भगाने में मदद देने के लिए बनाए थे। इस किताब में 76 पन्ने हैं। 1942 की पुस्तिका सूची में ऐसे छोटे-छोटे कम्पास की जानकारी और तस्वीरें हैं, जिन्हें सोने के दांत और कोट के बटन में छिपा कर रखा जा सकता था। जासूसी में इस्तेमाल होने वाले ऐसे छोटे-छोटे यंत्रों की 100 से कुछ कम छपी हुई प्रतियां अमेरिका को दी गई थीं जो उस समय जासूसी के क्षेत्र में ब्रिटेन से पीछे था। इस किताब में दिखाए गए जासूसी साजो-सामान में से अधिकतर क्रिस्टोफर हटन नाम के एक जासूस ने तैयार किए थे जो ब्रिटिश सरकार की एक थोड़ा कम जानी-मानी जासूसी एजेंसी एमआई9 के लिए काम करता था। एमआई9 से यह किताब अमेरिकियों को देने के लिए तैयार कराई थी जो उस समय युद्ध में एक तो देर से शामिल हुआ था, दूसरा वह जासूसी के क्षेत्र में ब्रिटेन से पीछे भी था। किताब में यह भी बताया गया है कि किस तरह से इन छोटे-छोटे यंत्रों को खाने के सामान में छिपाकर जेलों तक पहुंचाया जाता था। इन जासूसी साजो-सामान में कुछ अद्भुत किस्म के सामान भी थे, जैसे सिल्क पर बना जर्मनी का नक्शा जो इतना मुलायम होता था कि इसे पेंसिल-सिगार और पाइप में भी छुपाकर रखा जा सकता था। इस किताब में एक ऐसे कैमरे की जानकारी और तस्वीरें भी हैं जो उस समय के जासूस इस्तेमाल करते थे, जिसे सिगरेट के लाइटर में छुपाकर रखा जा सकता था। इस अद्भुत किताब की नीलामी करने जा रहे लियोनल विलिस ने बताया कि इस किताब का मिलना आश्चर्यजनक रूप से दुर्लभ खोज है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:35 AM
केर्न्स के मानहानि के दावे पर मोदी अपील हारे

लंदन! इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान क्रिस केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप में 90000 पौंड के मानहानि के मुकदमे में अपील में विफल रहे हैं। केर्न्स ने इस साल की शुरूआत में मोदी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था और यह मामला जीत गए थे। तब न्यायाधीश ने कहा था कि भारतीय अधिकारी कोई भी विश्वसनीय साक्ष्य मुहैया कराने में विफल रहा है कि न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी मैच फिक्सिंग या स्पाट फिक्सिंग में लिप्त रहा है। मोदी ने इस आदेश के खिलाफ अपील की थी लेकिन आज लार्ड चीफ जस्टिस की अगुआई में तीन न्यायाधीशों की कोर्ट आफ अपील ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आदेश उचित है और इसका केर्न्स पर सीधा प्रभाव पड़ा। वर्ष 2007 और 2008 में केर्न्स ने इंडियन क्रिकेट लीग में तीन प्रतियोगिताओं में चंडीगढ लायंस की कप्तानी की थी। मोदी ने यह आरोप दूसरी और तीसरी प्रतियोगिता के संदर्भ में लगाए थे जो मार्च और अप्रैल 2008 तथा इसी साल अक्तूबर और नवंबर में खेली गई।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:35 AM
पाक मंत्रिमंडल ने भारत के साथ किये गये चार समझौतों को मंजूरी दी

इस्लामाबाद ! पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने भारत के साथ हाल में हुए चार समझौतों को मंजूरी दे दी। इसमें वीजा समझौता शामिल है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों तथा उद्योगपतियों समेत विभिन्न श्रेणी के यात्रियों के लिये वीजा नियमों को उदार बनाना है। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में जिन अन्य तीन समझौतों को मंजूरी दी गयी, उसका मकसद दोनों देशों के बीच बीच व्यापार बढाना है। वीजा समझौते पर भारत के विदेश मंत्री एस एम कृष्णा तथा गृह मंत्री रहमान मलिक ने आठ सितंबर को दस्तखत किये थे। दस्तखत के लिये समझौता मई में ही तैयार हो गया था लेकिन मलिक के विरोध के कारण इस पर सितंबर में दस्तखत हो पाया। मलिक चाहते थे कि उनके भारतीय समकक्ष यहां आये और इस पर हस्ताक्षर करे। समझौते में समूह सैलानी वीजा तथा श्रद्धालु वीजा के लिये नई श्रेणी रखी गयी है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, उद्योगपतियों तथा एक देश के नागरिक द्वारा दूसरे देश के नागरिक से शादी के मामले में वीजा नियमों में ढील दी गयी है। इसके अलावा दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों की दो दिवसीय वार्ता के बाद 21 सितंबर को तीन व्यापार समझौतों पर दस्तखत किये गये थे। इसमें से एक समझौता सीमा शुल्क मामलों में सहयोग तथा द्विपक्षीय सहायता से संबद्ध है जबकि दूसरा व्यापार से संबद्ध शिकातयों के निपटान से जुड़ा है। भारतीय मानक ब्यूरो तथा पाकिस्ताी मानक तथा गुणवत्ता नियंत्रण प्राधिकरण के बीच हुआ तीसरा समझौते का उद्देश्य दोनों देशों में मानकों की पुष्टि करने से जुड़ा है। दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार तथा सहयोग को मजबूत बनाने के अन्य उपायों पर भी चर्चा कर रहे हैं। इसमें बैंक शाखाएं खोले जाना तथा सीमा पार निवेश जैसे मामले शामिल हैं। दोनों देशों ने 2014 तक द्विपक्षीय व्यापार बढाकर 6 अरब डालर करने का लक्ष्य रखा है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:39 AM
केबल टीवी के डिजिटलीकरण की समय सीमा समाप्त

नई दिल्ली/चेन्नई ! देश के चार महानगरों में केबल टीवी के डिजिटलीकरण की सरकार द्वारा तय समय सीमा कल समाप्त हो गई। इन महानगरों में 94 प्रतिशत टीवी दर्शकों द्वारा सैट टाप बाक्स (एसटीबी) लगाये जाने का दावा किया गया है और बाकी घरों में कल से टीवी पर कार्यक्रमों का प्रसारण बंद हो सकता है। चेन्नई में हालांकि जिन दर्शकों ने एसटीबी नहीं लगाए हैं, उनके लिए कुछ राहत रहेगी, क्योंकि मद्रास उच्च न्यायालय ने टीवी सिग्नल के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया के लिए समय सीमा को पांच नवंबर तक बढाने की अनुमति दी है। वहीं बंबई उच्च न्यायालय ने केबल नेटवर्क आपरेटरों को डिजिटल एड्रेसबल सिस्टम (डीएएस) लगाने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने हालांकि केंद्र सरकार से दर्शकों को दिवाली के दौरान कुछ राहत देने पर विचार करने को कहा है। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति आरजी केतकर की पीठ ने इस मामले में कोई राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि हम नहीं चाहते कि लोगों की दिवाली काली हो। मध्यम वर्ग के लिए टेलीविजन इन दिनों मनोरंजन का सस्ता तथा मूल स्रोत है। हम ग्राहकों के बारे में चिंतित हैं न कि आपरेटरों के। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने हालांकि पुष्टि की कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में एनालाग सिग्नल कल से बंद हो जाएंगे। हालांकि अदालती आदेश के कारण चेन्नई इस सूची में नहीं है। अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली में लगभग 95 प्रतिशत दर्शकों ने एसटीबी लगा लिए हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:42 AM
ईटीवी पर दिखेगा बीबीसी हिंदी का 'ग्लोबल इंडिया'

नई दिल्ली ! बीबीसी वर्ल्ड सर्विस तथा ईटीवी नेटवर्क ने हिंदी कार्यक्रम 'ग्लोबल इंडिया' के लिए हाथ मिलाने की घोषणा आज की। यह कार्यक्रम देश के हिंदी भाषी राज्यों में ईटीवी के पांच चैनलों पर प्रसारित होगा। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की प्रमुख (पत्रकारिता) निक्की क्लार्क ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में बीबीसी के लिए यह एक बड़ी घटना है, जो हिंदी भाषी दर्शकों के लिए हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। टेलीविजन पर आने के साथ ही बीबीसी भारत में न्यूज ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। यह कार्यक्रम दो नवंबर से शुरू होगा। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ में ईटीवी के पांच क्षेत्रीय चैनलों पर इसका प्रसारण होगा और यह समाचार तथा अन्य घटनापरक होगा। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के व्यापार विकास प्रमुख (एशिया प्रशांत क्षेत्र) इंदुशेखर सिन्हा ने कहा कि ग्लोबल इंडिया इस तथ्य को रेखांकित करता है कि बीबीसी हिंदी भारत के मीडिया बाजार में विस्तार कर रही है। बीबीसी हिंदी, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस का ही एक हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:44 AM
यह सेना है, खाप पंचायत नहीं : अदालत

बेंगलूर ! कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक विदेशी नागरिक से विवाह करने के इच्छुक सेना के एक मेजर के पक्ष में फैसला सुनाने वाले एकल पीठ के आदेश के खिलाफ केंद्र की ओर से दायर अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा है कि यह सेना है खाप पंचायत नहीं। केंद्र सरकार के वकील की ओर से पेश की गई दलीलों से असंतुष्ट मुख्य न्यायाधीश विक्रमजीत सेन ने मौखिक रूप से कहा, ‘यह खाप पंचायत नहीं है, यह सेना है।’ बेंगलूर निवासी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र में सिगनल कोर में कार्यरत मेजर विकास कुमार ने 29 वर्षीय श्रीलंकाई महिला अर्निल पुनरत्ने से विवाह करने की इच्छा जतायी है जो कि यहां पर एमफिल कर रही है। मेजर कुमार ने 29 जून 2011 को सेना में आवेदन देकर सेवा से यह कहते हुए मुक्त करने की मांग की कि वह एक विदेशी से विवाह करना चाहते हैं जो अपनी राष्टीयता छोड़ना को तैयार नहीं है। अदालत ने कहा, ‘हम सेना का रुख बिल्कुल भी नहीं समझ पा रहे हैं। यह व्यक्ति के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के एक राष्ट्रपति एवं सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ने भी एक विदेशी से विवाह किया था।’ अदालत ने यह उल्लेख पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन के बारे में किया, जिन्होंने म्यामां की मा टिंट टिंट से विवाह किया था ।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:45 AM
चार नाबालिग बच्चियां अगवा

अमृतसर ! शहर में कल शाम से चार नाबालिग बच्चियों का कथित तौर पर अपहरण हो चुका है, जिनमें से तीन बहनें हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों बहनों की उम्र आठ, पांच और तीन साल है और मजीठा रोड इलाके से उन्हें कथित तौर पर अगवा कर लिया गया। बच्चियों की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में कक्षा 11वीं में पढने वाली 16 साल की लड़की को उसके घर के पास से कथित तौर पर सुखराम नाम के शादीशुदा शख्स ने अगवा कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर के पास घूम रही लड़की को कार में जबरदस्ती बैठाया और फरार हो गया।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:46 AM
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने पर तीन अपहर्ता गिरफ्तार

जम्मू ! सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का दुरूपयोग करते हुए राजस्थान की एक नाबालिग लड़की को बरगलाने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया। इन तीनों ने लड़की को बहकाया कि वह उसे नवरात्र उत्सव में वैष्णोदेवी की यात्रा पर ले जाएंगे और उसे उधमपुर जिले के कुड इलाके में ले जाकर उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को उधमपुर के पुलिस महिला प्रकोष्ठ में दे दिया गया, जहां से उसे उसके परिजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:47 AM
रिलायंस के साथ सरकार के गठजोड़ पर बेदाग बाहर आएं प्रधानमंत्री : भाजपा

नई दिल्ली ! रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ सरकार के गठजोड़ संबंधी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आरोपों के बाबत भाजपा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह इस मामले में बेदाग बाहर आएं और एस जयपाल रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाने की वजह भी बताएं । अरविंद केजरीवाल और आईएसी के उनके सहयोगियों की ओर से आज जब संवाददाता सम्मेलन किया जा रहा था उस वक्त वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने एक बयान जारी किया । दिलचस्प तो यह है कि संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल की ओर से रेड्डी के प्रभार में बदलाव और इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की कथित भूमिका से जुड़े जो सवाल उठाए गए, ठीक वही सवाल सिंह ने भी उठाए । सिंह ने बयान में कहा, ‘पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में मंत्री को क्यों बदला गया ? क्या मंत्रालय में किसी तरह की गड़बड़ी थी जिसकी वजह से मनमोहन सिंह को यह बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा ? या फिर जयपाल रेड्डी एक ‘उपयुक्त मंत्री’ नहीं लगे या फिर यह इस बात एक और उदाहरण है कि राष्ट्र हित पर अब कॉरपोरेट हित हावी हो रहा है ?’ भाजपा नेता ने कहा कि रेड्डी के प्रभार में बदलाव से यह नहीं समझा जा सकता कि यह कदम मंत्रालय की अधिक कार्यकुशलता के लिए या भारत के नागरिकों के कल्याण अथवा राष्ट्रहित में उठाया गया है । गौरतलब है कि रविवार को हुए मंत्रिमंडलीय फेरबदल में रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बना दिया गया ।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:48 AM
सिख विरोधी दंगों के अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जाए: सिख संगठन

नई दिल्ली ! पंजाब में सत्तारूढ शिरोमणि अकाली दल और अन्य सिख संगठनों ने कांग्रेस सरकार से वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के अपराधियों को कानून के कटघरे में लेकर आने के लिए कहा। इन संगठनों ने साथ ही धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। अकाली दल की दिल्ली इकाई और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेताओं ने एक सिख सुरक्षाकर्मी द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों को लोकतंत्र पर धब्बा करार दिया। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर दंगों के जिम्मेदार होने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अकाली दल की दिल्ली इकाई के प्रमुख मंजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 1984 का नरसंहार लोकतंत्र पर धब्बा है क्योंकि इस संबंध में पुलिस द्वारा वर्षों तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था और यहां तक कि न्याय पालिका ने अपराधियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेने की चिंता नहीं की जबकि गुजरात दंगे मामलों में स्वत: संज्ञान लिया गया। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में विश्वास खो चुका है। उन्होंने कहा कि हम अपनी लड़ाई को संसद तक लेकर जाएंगे।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:50 AM
राजू के पदभार संभालने से पहले हुआ हवन

नई दिल्ली ! नए मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू के मंत्रालय में कल पदभार संभालने से पहले हवन किया गया। इस मौके पर उनके समर्थक और अन्य अधिकारी उन्हें बधाई देने पहुंचे। राजू के कक्ष में सबसे पहले पुजारी द्वारा हवन किया गया जिसके बाद नये मंत्री को बधाई देने वालों को तांता लग गया। पुजारी ने कहा कि मंत्री के कक्ष के फर्नीचर को भी नया रूप रंग दिया गया है और इसे वास्तुशास्त्र के अनुसार लगाया गया है। उन्होंने कहा कि राजू अपनी सीट पर दक्षिण पूर्व की ओर मुंह करके बैठेंगे, क्योंकि इस दिशा में बैठने वालों में शक्ति समाहित होती है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:50 AM
भाजपा ने किश्तवाड़ हादसे के पीछे पाकिस्तान की साजिश बताई

जम्मू ! फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किए जाने को लेकर किश्तवाड़ में विरोध प्रदर्शनों के एक दिन बाद भाजपा ने आरोप लगाया कि सीमा पार की ताकतें इस तरह की चालें चलकर राज्य की सामुदायिक शांति भंग करना चाहती हैं। भाजपा के नेता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां पृथकतावादी ताकतों के साथ साठगांठ करके राज्य में और खास तौर से चेनाब पट्टी में साम्प्रदायिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि उन्होंने किसी पर जन सुरक्षा कानून थोपने की किसी भी कोशिश पर एतराज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को बढावा दे रहे हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:59 AM
मोदी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए : सुनंदा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19228&stc=1&d=1351749490

नई दिल्ली ! केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाएं और इस स्तर तक नीचे नहीं गिरें। सुनंदा ने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री से खेद प्रकट करने की उम्मीद नहीं कर रही थीं जिन्होंने पिछले दस वर्षों से 2002 के गोधरा बाद दंगों के लिए खेद नहीं जताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नरेन्द्र मोदी से कुछ नहीं कहना है । जिस व्यक्ति ने अपने राज्य में निर्दोष गुजराती लोगों की हत्या के लिए माफी नहीं मांगी, उससे मैं माफी की उम्मीद कैसे कर सकती हूं ।’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह मोदी से माफी की उम्मीद करती हैं जिन्होंने उन्हें थरूर की 50 करोड़ की महिला मित्र बताया था । उन्होंने कहा, ‘वह इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं । जिस राज्य ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसी हस्तियां दी हैं वहां अब यह आदमी है । सोनिया गांधी, मीरा कुमार जैसी महान महिलाओं के देश में आपको महिलाओं के प्रति कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिए।’ मोदी ने सोमवार को शिमला में एक चुनावी रैली में कहा था, ‘वाह क्या गर्लफ्रेंड है । आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड ?’ थरूर ने मोदी की इस टिप्पणी पर ट्विट किया था, ‘मेरी पत्नी आपके 50 करोड़ की सोच से कहीं ज्यादा है । वह अनमोल है । लेकिन आपको ऐसी बातें समझने के लिए किसी से प्यार करने की जरूरत है।’

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:22 PM
टीम अन्ना को ‘विदेश से मिले धन’ की जांच की याचिका
उच्च न्यायालय ने रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली ! दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के लिए टीम अन्ना को कथित रूप से विदेश से मिले धन की सीबीआई जांच पर वह अपना पक्ष रखे। मुख्य न्यायाधीश डी. मुरुगेशन और राजीव सहाय इंडलॉ की खंडपीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट पेश करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया । अतिरिक्त सोलीसीटर जनरल राजीव मेहरा ने पीठ से कहा कि ‘मंत्रालय स्थिति रिपोर्ट दायर करने की प्रक्रिया में है’ जिसके बाद अदालत ने मंत्रालय को तीन हफ्ते का वक्त दिया । पीठ ने वकील मनोहर लाल शर्मा की अर्जी पर यह निर्देश दिया। शर्मा का कहना था कि इस मसले पर उनके ज्ञापन पर विचार के तीन महीने के भीतर सरकार स्थिति रिपोर्ट पेश करने में विफल रही है। शर्मा ने याचिका में आरोप लगाया है कि टीम अन्ना को फॉरेन कन्ट्रीब्यूशन-रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) का उल्लंघन कर विदेश धन हासिल हुआ है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:30 PM
शशि थरूर की पत्नी को लेकर नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को तारिक ने घटिया बताया

पटना ! केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शशि थरूर की पत्नी को लेकर की गयी टिप्पणी को घटिया बात बताते हुए कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री का इस तरह की बातें कहना अशोभनीय है । केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये के बाद पहली बार पटना पहुंचे तारिक से नरेंद मोदी द्वारा थरूर की पत्नी को लेकर की गयी टिप्पणी को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए तारिक ने इसे घटिया बात बताया और कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री का इस तरह की बातें कहना अशोेभनीय है । उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री की जुबान से इसतरह की बात निकलना अच्छी बात नहीं है, किसी के परिवार के बारे में इस तरह से मजाक नहीं उडाया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री थरूर की पत्नी को लेकर भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा की गयी टिप्पणी पर तारिक ने कहा कि नकवी भाजपा में हैं और एक जिम्मेवार पद पर आसीन हैं इसलिए उन्हें ऐसी कोई भी बात कहने से पहले यह विचार करना चाहिए था वे किस तरह की बात कर रहे हैं। तारिक ने कहा कि भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओें को यह सोचना चाहिए अगर वे दूसरों के परिवार के बारे में ऐसी सोच रखते हैं तो उनके परिवार के बारे में दूसरा कुछ भी कह सकता है। तारिक ने कहा कि राजनीतिक लडाई अपनी जगह पर है पर किसी के परिवार के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:31 PM
मप्र : दशहरे की रात किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक गिरफ्तार

इंदौर ! मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद जायसवाल, राकेश बागड़ी और जितेंद्र बागड़ी के रूप में हुई, जिनकी उम्र 20 साल के आस..पास है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने सांवेर थाना क्षेत्र के कायस्थखेड़ी गांव से सटे जंगल में 24 अक्तूबर को दशहरे की रात किशोरी के साथ बलात्कार किया। सूत्रों ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़ित लड़की को कथित तौर पर धमकाया कि अगर उसने इस वारदात को लेकर किसी के सामने जुबान खोली, तो वे उसे जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि बलात्कार की शिकार किशोरी इस धमकी के कारण कुछ दिन तक तो चुप रही। लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिजन को आपबीती सुनायी और उनके साथ पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:32 PM
अब बंगाली में भी दिखेगा सोनी टीवी का लोकप्रिय शो सीआईडी

कोलकाता ! क्षेत्रीय दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की दिशा में पहल करते हुये भारत का लोकप्रिय और सबसे लंबे समय से चलने वाला टीवी शो ‘सीआईडी’ अब बंगाली में भी दिखाया जायेगा। बंगाल के समृद्ध स्थानीय संस्कृति और नये किरदारों को दिखाने वाले किरदारों के साथ ‘सीआईडी कोलकाता ब्यूरो’ बंगाली चैनल सोनी ‘अथ’ पर 12 नवंबर को दिखाया जायेगा । शो के निर्देशक बी पी सिंह ने कहा, ‘बंगाल में दूसरे नंबर पर हमारे सबसे ज्यादा दर्शक हैं और इसने हमें यहां की जनता के लिये शो के स्थानीय संस्करण लाने के लिये प्रेरित किया ।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें हिंदी की अपेक्षा इस शो और ज्यादा अच्छा बनाना होगा अन्यथा लोग इसे नहीं देखेंगे ।’

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:34 PM
देशवासियों के प्रति संवेदनशील रहें तो कोई नहीं बांट सकता : मनमोहन

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर हम अपने देशवासियों के प्रति संवेदनशील रहें तो कोई भी ताकत हमें धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर नहीं बांट सकती । सिंह ने मशहूर फिल्म निर्देशक, गीतकार और कवि गुलजार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिये जाने के मौके पर कहा, ‘अभी पिछले महीनों में हमारे देश में हिंसा और उत्तर पूर्व के लोगों के देश के दूसरे क्षेत्रों में पलायन की घटनाएं हुईं । वे हमें याद दिलाती हैं कि हमारे समाज को बांटने वाली ताकतें आज भी काफी सक्रिय हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा फर्ज बनता है कि हम इन ताकतों से लडने की हर मुमकिन कोशिश करें । धर्म, जाति, समुदाय और क्षेत्र हमारे देश की तरक्की और विकास में किसी भी सूरत में बाधा नहीं बनने चाहिए ।’ गुलजार को एक समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सम्मानित किया । प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन हमारी प्रिय नेता इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने और उनके बलिदान को याद करने का दिन है । ‘आज वो दिन है जब हमें गंभीरता से सोचना चाहिए कि हम राष्ट्र निर्माण में किस तरह योगदान कर सकते हैं । इंदिराजी की याद में कायम ये पुरस्कार हमें ऐसे व्यक्तियों के काम से वाकिफ कराता है जो हमारे देश को एकजुट करने में जुटे हुए हैं ।’ गुलजार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि गुलजार एक अनोखे कलाकार हैं । गंभीर विषय हो या बच्चों के मनोरंजन की बात, गुलजार साहब की कहानियां, कविताएं और फिल्में दिल को छूती हैं । वह पांच दशकों से भी ज्यादा समय से अपनी कला से हम सबका मनोरंजन कर रहे हैं । सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सामाजिक एकता को कमजोर करने वाले बलों का विरोध करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है और इस दिशा में काम करने वालों को पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्ची देशभक्ति राष्ट्रीय एकता के लिए काम करती है और इसमें सभी धर्मों के साथ एक जैसा सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि दिवंगत इंदिरा गांधी के विरोधी भी उनके मूल्यों के लिए उनका सम्मान किया करते थे। दिग्गज संगीतकार गुलजार ने कहा कि वह साहस की प्रतीक इंदिरा गांधी के नाम पर शुरू किये गये पुरस्कार को पाकर खुश हैं। इससे पहले इस पुरस्कार से स्वतंत्रता सेनानी अरूणा आसफ अली, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (मरणोपरांत), पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और शंकर दयाल शर्मा, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल और संगीतकार एआर रहमान सम्मानित हो चुके हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 12:35 PM
भड़काउ फिल्म से संबंधित 240 वेबलिंकों को सरकार ने ब्लॉक किया

नई दिल्ली ! सरकार ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली एक हालिया फिल्म से संबंधित 240 वेब लिंकों को ब्लॉक कर दिया है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग न हो और देश में एकता कायम रहे। पूर्व सांसद महमूद ए मदनी को लिखे पत्र में केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सरकार सार्वजनिक व्यवस्था, शांति और देश की एकता को संभावित तौर पर भंग करने वाले कृत्यों को खत्म करने और उसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।’ मदनी ने एक फिल्म के बारे में मुस्लिम समुदाय की शिकायतों के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। सिब्बल ने कहा, ‘अब तक भारत सरकार ने 240 से अधिक यूआरएल (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर या वेब लिंक) को ब्लॉक किया है। साथ ही फिल्म के भड़काउ क्लिप और वीडियो के प्रसार को रोकने के लिए और यूआरएल को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई प्रगति पर है।’ सिब्बल ने पत्र में कहा, ‘वह फिल्म, उसके ट्रेलर या क्लिपिंग के अप्रीतिकर और दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के तथ्य पर विचार करते हुए डिपार्टमेंट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने उस फिल्म से संबंधित कई यूआरएल को ब्लॉक करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं।’

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 02:18 PM
ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर आज शाम छाएगा ए आर रहमान का जादू

भोपाल। मध्य प्रदेश के 57वें स्थापना दिवस पर आज शाम यहां ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में विश्व विख्यात संगीतकार ए आर रहमान एवं उनके साथी रंगारंग प्रस्तुति देंगे। दो आस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार रहमान इस प्रस्तुति के लिए अपने लगभग 200 कलाकारों के साथ कल सुबह ही यहां पहुंच गए थे तथा कार्यक्रम स्थल लाल परेड मैदान के भव्य मंच पर कल देर रात तक उन्होंने पूर्वाभ्यास भी किया। भोपाल में हो रहे मुख्य कार्यक्रम के अलावा राज्य सरकार ने हर जिले में इस दिवस को यादगार बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों की तैयारी की हंै। राज्य शासन के सभी कार्यालयों में आज एक घंटे पहले ही छुट्टी दे दी जाएगी, ताकि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें। रहमान एवं उनके साथियों की प्रस्तुति से पहले दिल्ली की कोरियोग्राफर मैत्रैयी पहाड़ी अपनी 400 सदस्यीय टीम के साथ इसी मंच पर ‘कृष्णायन’ पेश करेंगी, जिसमें भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों एवं लीला की नृत्य-नाटिका का मंचन होगा। रहमान के साथ विख्यात बालीवुड गायक सुखविन्दर सिंह, आर बी प्रकाश, नीति मोहन आदि भी अपने गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं। इन प्रस्तुतियों के लिए राज्य शासन के संस्कृति विभाग ने आधुनिक तकनीक से युक्त मंच निर्माण किया है, जिसमें चार हाइड्रोलिक लिफ्ट का उपयोग होगा। आवाज का जादू दूर-दूर तक बिखेरने के लिए कार्यक्रम स्थल पर 2.5 लाख वाट के हैगिंग वर्टेक्स सीरीज का साउंड सिस्टम स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस समारोह के आमंत्रण पत्र भोपाल के लगभग हर घर तक पहुंचाए हैं, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर सकें।

hamsafar++
01-11-2012, 03:50 PM
अलिक जी, इस सूत्र के तो क्या कहने पूरा का पूरा अखबार एक जगह.... आपके इस शानदार सूत्र को सलाम. :bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 10:36 PM
युवतियों के स्कार्फ नहीं बांधने की पाबंदी गैरकानूनी

जयपुर । राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाडकुमारी जैन ने दौसा जिले के भण्डारेज कस्बे में सर्वसमाज की ओर से युवतियों के चेहरे पर स्कार्फ नहीं बांधने और मोबाइल फोन नहीं रखने के निर्णय को गैर कानूनी करार देते हुए जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। प्रो. जैन ने गुरुवार को यहां बताया कि आयोग ने इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट दौसा के जिला कलेक्टर से मांगी है और रिपोर्ट मिलने के बाद जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में युवतियों के चेहरे पर स्कार्फ नहीं बांधने और मोबाइल फोन नहीं रखने जैसी गैर कानूनी पाबंदी लगाने के बजाए समाज को अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने शिवानी जडेजा प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में बदमाशों ने शिवानी के चेहरे पर तेजाब डाल कर शक्ल बिगाड़ दी थी जिसके बाद युवतियों ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर स्कार्फ बांधना शुर कर दिया था। उन्होंने कहा कि गुण्डातत्वों से घिरने अथवा छेड़छाड़ की घटना होने पर मोबाइल फोन अपने पास होने पर युवतियां अपने परिजनों अथवा परिचितों को सूचित कर अपना बचाव कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार दिया जा रहा है और मॉल संस्कृति विकसित हो रही है वहीं दूसरी ओर लोग गुण्डातत्वों के खिलाफ एकजुट होने के बजाय युवतियों पर बंधन लगाना चाहते हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:04 PM
'सैंडी' ने ली 70 लोगों की जान
भारी तबाही का मंजर और मलबा पीछे छोड़ा, 40 लाख लोग बिजली आपूर्ति से वंचित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19235&stc=1&d=1351793067

न्यूयार्क। महातूफान सैंडी ने अमेरिका के घनी अबादी वाले पूर्वी तट पर भारी तबाही का मंजर और मलबा पीछे छोड़ दिया है। इसके कारण 70 से ज्यादा लोगों की जान गई है। करीब 40 लाख अमेरिकी अभी तक बिजली और संचार आपूर्ति के बिना बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं तथा बाढ़ वाले इलाकों में सेंधमारी शुरू हो गई है। न्यूयार्क और न्यूजर्सी के आसपास के इलाकों में अभी तक पानी जमा हुआ है और बचावकर्ता मलबे से शव निकाल रहे हैं। तूफान के कारण देश में मृतक संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई है। प्राकृतिक आपदा के कारण मारे गए लोगों में न्यूयार्क सिटी से 24, न्यूजर्सी से आठ और कनेक्टिकट से चार शामिल हैं। 37 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को लगातार तीसरे दिन बिजली आपूर्ति के बिना जीवन बसर करना पड़ रहा है। न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू एम. क्यूम्बो ने कहा कि आरंभिक नुकसान आकलन के अनुसार राज्य के आर्थिक राजस्व को करीब छह अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। मृतक संख्या में बढ़ोतरी निश्चित जान पड़ रही है, क्योंकि बचावकर्ता उन घरों में निचले तल की तलाशी कर रहे हैं, जहां बाढ़ के कारण मकानों के स्वामी अंदर फंस गए थे। तूफान के कारण पानी की लहरों से बनी ऊंची दीवारों ने तीन पुलिस थानों को भी अपनी आगोश में समा लिया। इनमें ब्रुकलिन के दो और क्वींस के रॉकवे सेक्शन का एक पुलिस थाना शामिल है।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:10 PM
कनाडा के प्रधानमंत्री चार नवम्बर से भारत यात्रा पर

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच व्यापार और निवेश को और बढ़ाने के उद्देश्य से कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर छह दिन की भारत यात्रा पर चार नवम्बर को यहां आ रहे हैं। हार्पर के साथ उनकी पत्नी लौरीन हार्पर और मंत्रियों एवं अधिकारियों का एक बड़ा दल भी आ रहा है। हार्पर दम्पती आगरा, चंडीगढ़ और बेंगलुरु भी जाएगा। मेहमान नेता और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह छह नवम्बर को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। कुछ करार भी किए जाने की संभावना है। व्यापार-निवेश के साथ ही विश्व आर्थिक मंदी और अन्तर्राष्टñीय आतंकवाद पर भी चर्चा होगी। भारत खलिस्तानी तत्वों की कनाडा में सक्रियता का मुद्दा भी उठा सकता है। कनाडा के अन्तर्राष्टñीय व्यापार मंत्री एडवर्ड फास्ट, लोकतांत्रिक सुधारों के मंत्री टिम उप्पल तथा भारतीय मूल के खेल मंत्री बलजीत घोसाल अपने भारतीय समकक्षों से विचार विमर्श करेंगे।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:11 PM
राजस्थान की खूबसूरती पर फिदा बैमफोर्ड
सामाजिक सरोकार के कार्यों से स्कूलों और गांवों का बदलेंगे चेहरा

जयपुर। अर्थमूविंग एवं निर्माण उपकरण बनाने वाली विश्व की प्रमुख कम्पनी जे. सी. फोर्ड एक्सकेवेटर्स लिमिटेड के चैयरमैन एंथनी बैमफोर्ड और उनके परिवार को राजस्थान से विशेषकर जयपुर से अत्यधिक लगाव है और इसी के चलते उन्होंने जयपुर में पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया था। बैमफोर्ड ने गुरुवार को यहां यह खुलासा करते हुए कहा कि जयपुर के साथ उदयपुर, जोधपुर सहित अन्य शहर भी खुबसूरत हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार को पूरा करते हुए जयपुर के सेज में सत्तर एकड़ में स्थापित होने वाले अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई के आस-पास की कुछ स्कूलों को गोद लेंगे तथा कुछ गावों के विकास का काम भी करेंगे। बैमफोर्ड ने कहा कि महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी (सेज) में स्थापित होने वाले अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में रोजगार देने के लिए प्रदेश के तकनीकी और इंजीनियरिंग विधार्थियों में से चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करने के बाद काम दिया जाएगा, इनकी संख्या करीब पंद्रह सौ होगी। दो दिन की जयपुर यात्रा पर परिवार के साथ आए बैमफोर्ड ने बताया कि प्रस्तावित विनिर्माण इकाई में जेसीबी द्वारा मुख्य रूप से बैकहो लोडर तथा कलपुर्जे तैयार करने के साथ ही फेब्रिकेशन यूनिट भी स्थापित की जाएगी।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:12 PM
एनएसई इक्विटी कारोबार में दुनिया में शीर्ष पर

नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सितंबर के दौरान इक्विटी खंड में कारोबार की संख्या के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजार के रूप में उभरा है। वर्ल्ड फेडरेशन आॅफ एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष सितंबर महीने में एनएसई में इक्विटी खंड में 11.64 करोड़ कारोबार हुए। इस लिहाज से एनएसई इस श्रेणी में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बन गया है। सितंबर के दौरान एक्सचेंज में 20 दिन कारोबार हुआ और इस दौरान इक्विटी खंड में कुल कारोबार अगस्त महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा। एनएसई के बाद क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान कोरिया एक्सचेंज तथा एनवाईएसई यूरो नेक्सट (अमेरिका) का रहा। जहां कोरिया एक्सचेंज में इक्विटी खंड में 11.18 करोड़ कारोबार हुए वहीं एनवाईएसई यूरोनेक्सट में 9.64 करोड़ कारोबार हुए। इतना ही नहीं एशिया प्रशांत क्षेत्र में इस वर्ष जनवरी-सितंबर के दौरान एनएसई पहले पायदान पर रहा। देश का अन्य प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) इस मामले में दुनिया का सातवां एक्सचेंज बना। शीर्ष 10 में अन्य शेयर बाजार नैस्दैक ओएमएक्स (चौथा), शेंझम एसई (छठा), तोक्यो एसई ग्रुप (आठवां), टीएमएक्स समूह (नौवां) तथा लंदन एसई ग्रुप (10वां) हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:13 PM
‘परिचर्चा सत्र’ में सोनिया गांधी और मनमोहन भी करेंगे शिरकत

नई दिल्ली। सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन, कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता चार नवंबर को सूरजकुंड में ‘परिचर्चा सत्र’ में हिस्सा लेंगे और देश की वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस महासचिव जनार्द्धन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह एक अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें आर्थिक चुनौतियों और घोषणपत्र को लागू करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हाल के केंद्रीय मंत्री परिषद के विस्तार के बाद यह अनौपचारिक स्तर की पहली बैठक होगी, जिसमें कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया जाएगा। यह बैठक यहां चार नवंबर को सार्वजनिक रैली के बाद होगी और इसमें आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों का आकलन किया जाएगा। चार नवम्बर की रैली की योजना बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर विपक्ष के अभियान के जवाब के तौर पर बनाई गई थी।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:13 PM
सीबीएसई ने नैतिक मूल्यों पर शैक्षणिक सामग्री पेश की

नई दिल्ली। छात्रों में मूल्यों का विकास करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सामग्री पेश की है। मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू की उपस्थिति में सीबीएसई ने यह शैक्षणिक सामग्री पेश की। ‘वैल्यू एजुकेशन किट’ नामक इस शैक्षणिक सामग्री में शिक्षकों के लिए नैतिक शिक्षा के बारे में दिशा-निर्देश भी सुझाए गए हैं। राजू ने कहा कि प्रेम, शांति, संयम, क्षमता, विनम्रता, अहिंसा और बलिदान के सार्वभौम आदर्श शिक्षा के प्रमुख आयाम हैं। छात्रों में नैतिक शिक्षा उम्र को ध्यान में रखते हुए प्रदान की जाएगी, लेकिन कक्षा नौ और 10 में विषय आधारित परीक्षा से इसे जोड़ा जाएगा। इसके तहत मूल्यांकन ऐसे प्रश्नों के आधार पर किए जाएंगे, जो नैतिक मूल्यों से जुड़े हुए हों। इस शैक्षणिक सामग्री में पुस्तिका, नैतिका कार्ड, संगीत से जुड़ी सीडी आदि शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:14 PM
दिल्ली रैली के वाहनों के लिए चेकपोस्ट बनाकर वीडियोग्राफी कराएगी कांग्रेस

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 4 नवंबर को आयोजित होने वाली रैली के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली जाने वाले मुख्य मार्गों पर चेकपोस्टें बनाई जाएंगी। जयपुर-दिल्ली मार्ग पर शाहजहांपुर व बिलासपुर (धारूहेड़ा के पास), आगरा-दिल्ली रोड पर होडल-पलवल के बीच तथा रोहतक-दिल्ली मार्ग पर बहादुरगढ़-नांगलोई के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। प्रत्येक चेकपोस्ट पर एक प्रभारी तथा दस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। यह चेकपोस्ट 3 व 4 नवम्बर को क्रियाशील रहेंगे। इन चेकपोस्टों पर रैली में जाने वाले वाहनों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा किस विधानसभा क्षेत्र से कितने कांग्रेस कार्यकर्ता किसके नेतृत्व में दिल्ली रैली में पहुंचेंगे, इस बात को भी इन चेकपोस्टों पर सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने रैली में जाने वाले कांग्रेसजनों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ को निर्देशित किया है। इसके लिए दिल्ली जाने वाले प्रदेश के सभी मुख्य मार्गों पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से स्थानीय चिकित्सकों से समन्वय रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:15 PM
जी-20 देशों को करेने होंगे दोगुने प्रयास

नई दिल्ली। भारत और समूह 20 देशों को आपस में व्यापारिक पाबंदियां और व्यापार सम्बन्धी तनावों को दूर करने के लिए दोगुने प्रयास करने होंगे। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार हालांकि, पिछले पांच महीनों के दौरान सदस्य देशों के बीच व्यापार में नए प्रतिबंधात्मक उपायों में कमी आई है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (आईईसीडी), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) और व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की इस संयुक्त रिपोर्ट का शीर्षक ‘जी-20 व्यापार एवं निवेश उपाय’ है। रिपोर्ट में समूह-20 के सदस्य राष्ट्रों से की गई अपील को दोहराते हुए कहा गया है कि वह आपसी सहयोग को मजबूत बनाने के प्रयासों को दोगुना करें ताकि उनके बीच व्यापार में तनाव की स्थिति से बचा जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच महीने के दौरान सदस्य देशों के बीच नए व्यापार प्रतिबंधात्मक उपाय लगाने में कमी आई है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि जी-20 सरकारों को बाजार खोलने के मामले में नेतृत्व वाली भूमिका निभानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:17 PM
महाराष्ट्र केबिनेट विस्तार का मसला जल्द सुलझाने के निर्देश
कांग्रेस आलाकमान से मिलकर मुख्यमंत्री व प्रदेश प्रभारी ने रखे अपने पक्ष

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में केबिनेट विस्तार को लेकर चल रही खींचतान से आलाकमान खफा है। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने इस मसले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं। आलाकमान के तेवर देखकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दस्तक दी। आलाकमान ने दोनों नेताओं को जल्द मसला सुलझाने को कहा है। चार नवंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली की तैयारियों के बीच पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में केबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण व प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश से बात की। आलाकमान ने दोनों नेताओं को केबिनेट विस्तार का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में केबिनेट विस्तार सात नवंबर को होने की संभावना है। महाराष्ट्र में केबिनेट विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी व मुख्यमंत्री के बीच ठन गई थी। मुख्यमंत्री एक-दो और लोगों को शामिल कर विस्तार का काम पूरा करना चाहते हैं जबकि प्रदेश प्रभारी व्यापक विस्तार के पक्ष में हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कांग्रेस आलाकमान से केबिनेट विस्तार में एक-दो लोगों को शामिल करने की इजाजत ले ली थी लेकिन प्रदेष प्रभारी की आलाकमान से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री को इस कदम के लिए रोक दिया गया। आलाकमान ने दोनों नेताओं को एकसाथ बैठकर मामला सुलझाने का निर्देश दिया। आलाकमान के निर्देश के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे दोनों नेताओं ने दस जनपथ पहुंचकर अपने पक्ष रखे। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश प्रभारी ने सामाजिक ढांचे और जातीय गणित को ध्यान में रखकर केबिनेट विस्तार करने की बात कही। वे इस पक्ष में थे कि केबिनेट में कम से कम एक अल्पसंख्यक और एक अति पिछड़ा वर्ग के नेता को जगह दी जाए। जबकि मुख्यमंत्री केवल मराठों को ही इस पद पर नवाजना चाहते थे। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी का मानना है कि कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के 80 फीसदी वोट मिलते हैं, इसके बावजूद चह्वाण के मंत्रिमंडल में एक भी मराठी अल्पसंख्यक को जगह नहीं दी गई है। कमोबेश यही हाल अति पिछड़ा वर्ग का है। इस वर्ग का एक भी प्रतिनिधि सरकार में शामिल नहीं है। प्रदेश प्रभारी इस बात के भी पक्ष में थे कि विलासराव देशमुख के पुत्र अमित देशमुख को केबिनेट में जगह दी जाए लेकिन पृथ्वीराज इन बातों पर राजी नहीं हैं। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अमित देशमुख को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाए। कांग्रेस इसे विलासराव के प्रति सम्मान के रूप में नहीं देखती है। कांग्रेस को लगता है कि विलासराव के सम्मान में कम से कम उनके पुत्र को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए। वहीं कांग्रेस ने एक परिवार से एक सदस्य को सरकार में जगह देने का फैसला मुख्यमंत्री को बता दिया है। कांग्रेस के इस फार्मूले का उल्लंघन महाराष्टñ में हो रहा है। आलाकमान के पास इसकी भी शिकायत पहुंची है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के परिवार से सात सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल हैं। कांग्रेस चाहती है कि पहले इनमें से छह सदस्यों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए। इसी खींचतान से महाराष्ट्र में केबिनेट विस्तार का फैसला अटका हुआ है। लेकिन अब कांग्रेस आलाकमान ने आज दोनों नेताओं को साफ निर्देश दे दिए कि जल्द से जल्द मसला सुलझाकर केबिनेट का विस्तार करें। सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने यह मामला अपने राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को सौंप दिया है। अब पटेल दोनों नेताओं से बात कर इस मसले को एक-दो दिन में सुलझाएंगे।

Dark Saint Alaick
01-11-2012, 11:30 PM
पर्यटन मंत्रालय के नए ब्रांड एंबेसडर चिरंजीवी
दक्षिण भारत के सितारे ने पर्यटन मंत्रालय का संभाला कामकाज

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19236&stc=1&d=1351794476

नई दिल्ली। लंबे समय तक खुद ही ब्रांड एंबेसडर रहे तमिल सुपरस्टार चिरंजीवी ने गुरुवार को पर्यटन मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया और वादा किया कि वह पर्यटकों के आगमन में वृद्धि के लिए प्रयास करेंगे और देश में फिल्मों की शूटिंग के लिए विभिन्न बाधाओं को दूर करने पर जोर देंगे। 57 वर्षीय अभिनेता और अब मंत्री चिरंजीवी ने अपने लंबे फिल्मी अनुभवों से पर्यटन आधारभूत ढांचे में सुधार लाने की बात की और कहा कि वह दुनियाभर से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या एक प्रतिशत तक करने का प्रयास करेंगे। मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद चिरंजीवी ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय की क्षमता का पूरा दोहन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने वादा किया कि अन्य मंत्रालयों में अपने सहयोगियों से बातचीत करने के बाद इस क्षेत्र के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। चिरंजीवी ने कहा कि भारत में पहाड़ से लेकर पानी तक सब कुछ है, लेकिन हम उनका कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या विश्व में सिर्फ 0.65 प्रतिशत ही है। अगर हम इसे एक प्रतिशत तक ला देते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। नए मंत्री ने कहा कि यह संख्या एक प्रतिशत करने का अर्थ ढाई करोड़ और लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा। इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन विभाग की हिस्सेदारी मौजूदा साढेÞ छह प्रतिशत से बढ़कर दस प्रतिशत तक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे कहा कि पर्यटन विभाग का नेतृत्व करने के लिए चुना है, क्योंकि वह खुद ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। वह ग्लैमर की दुनिया से भी जुड़े हुए हैं। चिरंजीवी ने कहा कि ‘इंक्रेडिबल इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए वह अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं से बातचीत करेंगे कि किस प्रकार वे योगदान कर सकते हैं। इच्छुक अभिनेताओं को इन अभियानों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास पर भी जोर दिया।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:26 AM
कांग्रेस ने औपचारिक मंच से कहा राहुल हैं दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को चार नवंबर की रामलीला मैदान रैली में बडी भूमिका दिए जाने की संभावनाओं के बीच पार्टी ने अपने आधिकारिक मंच से ऐलान किया कि सोनिया गांधी के बाद पार्टी में दूसरे नंबर पर श्री गांधी ही हैं। कांग्रेस ने चार नवंबर की रैली के तुरंत बाद सूरजकुंड में आत्म मंथन के लिए एक .संवाद बैठक. भी बुलाने का ऐलान किया जिसमें श्री गांधी नए अवतार में पार्टी के सूत्रधारों से सीधे मुखाबित होंगे और सरकार के अब तक के कामकाज का हिसाब किताब भी लेंगे। मंत्रिमंडल में हाल के फेरबदल के बाद अब पार्टी ने संगठन की ओर रूख किया है और सरकार से संगठन में लाए गए नेताओं को नई भूमिकाएं दिए जाने की उम्मीद है। पार्टी में राहुल गांधी के दूसरे नंबर पर होने की बात कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने कही। इस घोषणा को मुहावरे में लपेटते हुए उन्होंने कहा कि यह सबके सामने साफ है कि श्रीमती गांधी के बाद राहुल गांधी ही दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कहा..जो सो रहा हो उसे जगा सकते हैं लेकिन जो सोने का नाटक कर रहा हो उसे कैसे जगाया जाए। जो साफ दिख रहा है उसके बारे में क्या कहें।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:28 AM
ममता कालिया और अष्ठाना को पं रामानंद तिवारी स्मृति सम्मान

भोपाल । देश की प्रसिद्ध साहित्यकार ममता कालिया और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना को पंडित रामानंद तिवारी स्मृति सम्मान से दो नवंबर को इंदौर में नवाजा जाएगा। सम्मान समारोह समिति की संयोजक स्वाती तिवारी ने बताया कि धार निवासी दिवंगत रामानंद तिवारी की स्मृति वर्ष 2005 से प्रारंभ किए गए इस पुरस्कार में कालिया और अष्ठाना को 11-11 हजार रुपये की सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान अब तक दीपक खरे, डॉ सतीश दुबे, सरोज कुमार और शरद सिंह को दिया जा चुका है। अष्ठाना 16 वर्षों तक शिक्षण कार्य से जुडे रहने के बाद पत्रकारिता करने लगे थे और कई वर्षों तक स्वदेश अखबार के संपादक और इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में देवपुत्र पत्रिका के संपादक और प्रकाशक हैं। इसी प्रकार इंदौर में पली-बढीं ममता कालिया देश के शीर्षस्थ साहित्यकारों में शामिल हैं और उनका नारी विमर्श तथा पत्रकारिता के विभिन्न पक्षों पर लेखन जारी है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:32 AM
मिस्टर सिंह इंटरनेशनल का आयोजन भोपाल में होगा

भोपाल। खालसा यूथ विंग की मध्य प्रदेश इकाई की ओर से ‘मिस्टर सिंह इंटरनेशनल-2012’ मॉडलिंग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल का आयोजन यहां तीन नवंबर की शाम किया जाएगा। मप्र खालसा यूथ विंग अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं गुजरात के चुने हुए 35 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन खालसा यूथ विंग के साथ ही अकाल पुरुख की फौज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गिद्दा, भांगड़ा के अलावा सिख नौजवानों की मॉडलिंग के चार राउण्ड होंगे। पहले राउण्ड में शारीरिक प्रतिभा का प्रदर्शन होगा, दूसरे में फॉर्मल ड्रेस तथा तीसरा राउण्ड एथनिक होगा, जिसमें प्रतियोगी राजाओं की शाही पोशाकों में होंगे। सिंह ने कहा कि चौथे एवं अंतिम राउण्ड में प्रतियोगी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें सिख मार्शल आर्ट (गतका), संगीत, लोकगीत एवं पंजाबी भांगड़ा आदि का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में विशेष तौर पर भाग लेने के लिए अमृतसर से अकाल तख्त साहब के पूर्व जत्थेदार प्रोफेसर मंजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य तथा दस्तार स्वयं मान लेहर अकाल पुरुख की फौज के डायरेक्टर वकील जसविंदर सिंह यहां आ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:33 AM
पंचायत ने स्थानीय देवता से पूछा, किसे वोट देना है

मलाना (कुल्लू)। हिमाचल प्रदेश के मलाना गांव में राजनीति से अधिक महत्व पंचायत का है और पंचायत पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए स्थानीय देवता से पूछ रही है कि किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना है। कुल्लू घाटी के पूर्वोत्तर में स्थित इस गांव में जामलू देवता की पूजा की जाती है। चुनाव में जामलू देवता ही प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करते हैं और मतदाता उसका पालन करते हैं। बाहरी लोगों को भले ही मलाना की कहानी अजीब लगे, लेकिन वास्तविकता यही है कि यहां निर्णय लेने की अनूठी व्यवस्था का पालन किया जाता है तथा ‘उच्च सदन’ (जैस्थांग) और ‘निचले सदन’ (कनिष्ठ) पूछते हैं कि चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करना है। अंतिम फैसला ‘उच्च सदन’ का होता है, जिसका ग्राम पंचायत प्रतिनिधित्व करती है। यहां तक कि चुनाव के दौरान राजनीतिक समर्थन पर फैसले की घोषणा से पहले पंचायत देवता का आह्वान करती है। मलाना गांव समुद्र तल से 3029 मीटर की ऊंचाई पर है। अब तक ग्रामीणों ने फैसला नहीं किया है कि किसे वोट देना है। गांव के पुजारी सुरजन ने कहा कि चार नवंबर के चुनाव के लिए हमें अभी फैसला करना है। पंचायत तय करेगी कि किसे समर्थन देना है। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार नवंबर को चुनाव होना है। सुरजन ने कहा कि जैस्थांग में ‘कारदार’ और ‘गुर’ आते हैं। कारदार स्थानीय देवता के प्रशासक और गुर देवता के प्रवक्ता होते हैं। उन्होंने कहा कि पुजारी और गांव के आठ प्रमुख सदस्य भी पंचायत के सदस्य हैं। ये निकाय चुनाव का फैसला घोषित करने से पहले जामलू देवता का आह्वान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में अन्य सभी फैसले मलानियों के बीच आपसी सहमति से किए जाते हैं। क्या कभी चुनाव प्रचार का मलाना के फैसले पर असर पड़ा? इस पर सुरजन ने कहा कि मलानी अपनी परंपराओं का दृढ़ता से पालन करते हैं और अपने फैसले खुद करते हैं। उन्हें सिर्फ भगवान ही निर्देश दे सकते हैं। हमारी एक परंपरा यह भी है कि हम अपनी जमीन कभी नहीं बांटते। गांव की जमीन एक परिवार की तरह हम सबकी है। मलाना का पुजारी होने के नाते सुरजन खुद परंपराओं का निर्वाह करते हैं। स्थानीय ग्रामीण दीलूराम ने कहा कि जब पुजारी दशहरा आयोजन के लिए स्थानीय लोगों को, खास कर महिलाओं को कुल्लू ले जाते हैं तो वह बाहर एक बूंद पानी भी नहीं पी सकते। ऐसी ही एक परंपरा के तहत पुजारी चमड़े से निर्मित कुछ नहीं पहनता। सुरजन ने कहा कि हम भांग के पौधे की पुआल से बने जूते पहनते हैं। यहां भांग के पौधे बहुतायत में उगते हैं। मलाना का इतिहास बताता है कि यहां आम तौर पर 80 फीसदी से अधिक मतदान होता है। देवता के प्रशासक ब्रिष्ट राम ने कहा कि उन लोगों को छोड़ कर लगभग सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं, जो यहां नहीं हैं या जिन्हें सुरक्षा के लिए गांव में रहना पड़ता है। ब्रिष्ट राम के पिता और मलाना के पुराने कारदार शुकरू हाल ही में पद से हटे हैं। उनका पिछले दिनों एक आॅपरेशन हुआ था और यहां ऐसे व्यक्ति को देवता की सेवा करने के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है। शुकरू ने कहा कि राज्य के लिए मतदान करने में हमें गर्व होता है। ग्रामीण बाहर जाते हैं और बाहरी ताकतों से प्रभावित होते हैं। स्थानीय परंपराएं भी पीछे छूट रही हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने बड़ों की अवज्ञा शुरू कर दी है और अपनी लड़ाई गांव के बाहर ले जाते हैं।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:34 AM
खेमका को फिर मिली फोन पर धमकी

चंडीगढ़। रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों सम्बंधी विवाद के चलते सुर्खियों में आए हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को फोन पर फिर धमकी मिली है। पंचकूला पुलिस ने इस सम्बंध में जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस थाने की प्रभारी नूपुर बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को एक शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने खेमका के आधिकारिक लैंडलाइन फोन पर कॉल की, फोन कार्यालय में मौजूद एक महिला कर्मी ने उठाया था। फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और खेमका को धमकी दी। नूपुर ने कहा कि कर्मचारी ने फोन काट दिया और घटना की जानकारी अपने वरिष्ठों को दी। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया गया। हम प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एक पखवाड़े पहले 1991 बैच के आईएएस अधिकारी के मित्र एवं जाने-माने अधिवक्ता अनुपम गुप्ता ने कहा था कि खेमका को अज्ञात लोगों से धमकी मिली है। गुप्ता के अनुसार, खेमका ने मुझे बताया था कि उन्हें फोन पर कुछ लोगों ने धमकी दी है और गतिविधियां रोकने को कहा है। फोन करने वालों ने उनसे कहा था कि वह बाज आएं, नहीं तो उन्हें मिटा दिया जाएगा। खेमका टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:44 AM
सबसे महंगे होंगे इस बार के अमेरिकी चुनाव

वाशिंगटन। अमेरिका में इस साल होने जा रहे आम चुनाव देश के इतिहास में सबसे महंगे चुनाव होंगे, जिनमें कुल छह अरब अमेरिकी डॉलर खर्च होने का अनुमान है। अकेले राष्ट्रपति चुनाव पर 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च अनुमानित है। छह अरब अमेरिकी डॉलर की कुल अनुमानित राशि के साथ 2012 के चुनावों पर चार साल पहले हुए चुनावों की तुलना में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर अधिक खर्च होंगे। अमेरिकी विचार समूह ‘सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिव पॉलिटिक्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह ब्यौरा दिया है। विचार समूह की कार्यकारी निदेशक शीला क्रूमहोल्ज ने कहा कि चुनावी खर्च में ऐतिहासिक वृद्धि देखने को मिल रही है। बाहरी समूह खर्च में असाधारण योगदान कर रहे हैं और इन समूहों में कुछ व्यक्तियों और संगठनों का बोलबाला है। न केवल चुनाव का कुल खर्च ऐतिहासिक है, बल्कि जिस दर से खर्च वृद्धि हुई है और चुनाव के आखिरी हफ्तों में भी वृद्धि जारी है, वह भी ऐतिहासिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन समूहों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के दोनों उम्मीदवारों के पक्ष और विपक्ष में किया जाने वाला खर्च सितंबर के शुरुआती हफ्तों में 1.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर था, जो अक्टूबर के शुरुआती हफ्तों में 3.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया। 21 अक्टूबर से शुरू हुए महीने के आखिरी हफ्ते में यह बढ़कर सात करोड़ डॉलर हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले राष्ट्रपति चुनाव पर 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च अनुमानित है। हालांकि यह 2008 में हुए खर्च से कम है, तब 2.8 अरब डॉलर खर्च हुए थे। 2012 में राष्ट्रपति उम्मीदवार और बड़ी पार्टी समितियों द्वारा कुल दो अरब डॉलर खर्च किए जाने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, बाहरी समूहों द्वारा 52.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि खर्च किए जाने का अनुमान है। साथ ही विचार समूह ने कहा है कि अमेरिकी कांग्रेस के चुनाव में होने वाले खर्च में भी मामूली वृद्धि हो सकती है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:45 AM
वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में इजाफा
महिंद्रा, मारुति-सुजुकी, टोयोटा, फोर्ड इंडिया में दर्ज की गई बढ़त

नई दिल्ली। वाहन निर्माता विभिन्न कंपनियों के मुनाफे में बढ़त दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में तेज होती बिक्री और विदेशी बाजार में बढ़े निर्यात ने कंपनियों को अलग-अलग प्रतिशत में लाभांश बढ़ोतरी हासिल कराई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री अक्टूबर 2012 के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 28.74 प्रतिशत बढ़कर 53438 वाहन हो गई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 41506 वाहन बेचे थे। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के 39352 वाहन के मुकाबले 30.4 प्रतिशत बढ़कर 51316 वाहन हो गई। यात्री वाहन खंड में कंपनी ने 26932 वाहन बेचे जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 18756 वाहन के मुकाबले 43.59 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन प्रभाग) प्रवीण शाह ने इसके लिए ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है। मारुति-सुजुकी की बिक्री 85 प्रतिशत बढ़ी : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 85.46 प्रतिशत बढ़कर 103108 कारों की रही। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि बीते साल अक्टूबर महीने में उसने 55595 कारों की बिक्री की थी। बीते माह कंपनी ने घरेलू बाजार में 96002 कारें बेची जो बीते साल की इसी अवधि में घरेलू बाजार में बिकी 51458 कारों के मुकाबले 86.56 प्रतिशत अधिक है। दूसरी ओर, कंपनी का निर्यात 71.77 प्रतिशत बढ़कर 7106 कारों का रहा, जबकि बीते साल अक्टूबर में कंपनी ने 4137 कारों का निर्यात किया था। टोयोटा को 14 फीसद की बढ़त : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री भी अक्टूबर में 14.11 प्रतिशत बढ़कर 12281 इकाइयों की रही। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 10762 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी के उप प्रबंध निदेशक (मार्केटिंग) संदीप सिंह ने कहा कि कंपनी को त्यौहारी सीजन में मांग के जोर पकड़ने की संभावना दिख रही है। फोर्ड इंडिया के निर्यात में इजाफा : कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने कुल 10948 कारें बेंची, जबकि बीते साल की इसी अवधि में उसने 10906 कारें बेची थीं। कंपनी ने बयान में कहा कि हालांकि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 6.35 प्रतिशत घटकर 7577 कारों की रही जो बीते साल अक्टूबर में 8091 कारों की थी। वहीं, कंपनी का निर्यात 19.75 प्रतिशत बढ़कर 3371 कारों का रहा जो बीते साल 2815 कारों का था।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:47 AM
अमेरिकी टैबलेट बाजार में रहेगा तेजी का दौर : रिपोर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका के करीब 31 प्रतिशत ग्राहकों ने टैबलेट कंप्यूटर खरीदे हैं और बचे हुए लोग इसे खरीदना चाहते हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (सीईए) द्वारा किए गए सर्वे में कहा गया है कि टैबलेट रखने वाले अमेरिकी एक साल पहले के मुकाबले इंटरनेट का इस्तेमाल दोगुना कर रहे हैं। एक साल पहले मात्र 14 प्रतिशत अमेरिकियों के पास टैबलेट था। सीईए के सर्वे में कहा गया है कि करीब दो तिहाई आॅनलाइन ग्राहक भविष्य में टैबलेट खरीदेंगे, जिसमें से 45 प्रतिशत ग्राहक तो अगले दो साल में टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा सर्वे में पाया गया कि वयस्क लोग उपहार के तौर पर टैबलेट देना सर्वाधिक पसंद करते हैं। सीईए में वरिष्ठ शोध विश्लेषक केविन टिलमैन ने कहा कि टैबलेट बाजार में तेजी का दौर जारी रहेगा। इसमें किसी प्रकार के गिरावट आने के संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में अवकाश के दिनों में की जानी वाली खरीदारी में टैबलेट की अहम भूमिका रहेगी। न सिर्फ बिक्री में बल्कि एसेसरीज और गिफ्ट कार्ड के तौर पर भी। टैबलेट का सर्वाधिक लोकप्रिय उपयोग इस पर फिल्में देखना है। इसके अलावा संदेश भेजने, संगीत सुनने और सोशल नेटवर्किंग के लिए भी यह उपयोगी है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:48 AM
गैर आईटी कारोबार अलग करेगी विप्रो

मुंबई। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो ने यहां कहा है कि वह उपभोक्ता उत्पाद खंड सहित तीन गैर आईटी प्रभागों को अलग करेगी और उन्हें विप्रो एंटरप्राइजेज लि. नाम की निजी कंपनी में समाहित करेगी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि नई गैर सूचीबद्ध कंपनी में विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग (फर्नीचर कारोबार सहित), विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (हाइड्रॉलिक व जल कारोबार) और मेडिकल डायग्नोस्टिक उत्पाद व सेवा कारोबार शामिल किए जाएंगे। वहीं, विप्रो लिमिटेड शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी बनी रहेगी और इसका ध्यान मुख्यरूप से सूचना प्रौद्योगिकी पर होगा, जबकि विप्रो एंटरप्राइजेज एक गैर सूचीबद्ध कंपनी होगी। विप्रो लिमिटेड का निदेशक मंडल पहले की तरह ही रहेगा और कारोबार को अलग किए जाने का आईटी कंपनी के प्रबंधन ढांचे पर कोई असर नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:50 AM
9.9 करोड़ टन रहेगा भारत में चावल उत्पादन : यूएसडीए

नई दिल्ली। दुनिया में चावल के सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में चावल का उत्पादन पांच प्रतिशत घटकर 9.9 करोड़ टन रह जाने के आसार हैं। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने यह जानकारी दी है। देश ने 2011-12 के फसल वर्ष (जुलाई से जून) में रिकॉर्ड 10 करोड़ 43.1 लाख टन चावल का उत्पादन किया था। यूएसडीए ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा कि अधिक उपज के कारण 2012-13 में चावल की फसल को 10 लाख टन घटाकार 9.9 करोड़ टन किया गया है। यह अभी भी पिछले साल के रिकॉर्ड से पांच प्रतिशत कम है। अगस्त और सितंबर में पूर्वी और पूर्वोत्तर के चावल क्षेत्रों में देरी से आए मानसून की वजह से खरीफ फसल के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी। सरकार के पहले अग्रिम अनुमान में खरीफ फसल में 8.56 करोड़ टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया है, लेकिन यह पिछले साल के रिकॉर्ड उत्पादन से पांच प्रतिशत कम है। अगस्त में संयुक्त राष्ट्र की इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने मानसून की देर से शुरुआत के कारण भारत का चावल उत्पादन 9.85 करोड़ रहने का शुरुआती अनुमान व्यक्त किया था। देर से आए मानसून के कारण प्रमुख उत्तरी और दक्षिणी उत्पादक क्षेत्रों में कम बरसात हुई थी। यूएसडीए ने वर्ष 2012-13 में वैश्विक चावल उत्पादन रिकॉर्ड 46.51 करोड़ टन रहने की भविष्यवाणी की जो वर्ष 2011-12 के 46.49 करोड़ टन के उत्पादन से मामूली अधिक है। चावल की वैश्विक औसत उपज रिकॉर्ड 4.37 टन प्रति हेक्टेयर होने का अनुमान है, जो 2011-12 की उपज से मामूली अधिक है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:50 AM
विनिर्माण क्षेत्र में दिखा सुधार : एचएसबीसी

नई दिल्ली। नए आर्डरों में बढ़ोतरी से देश के विनिर्माण क्षेत्र में इस साल अक्टूबर के दौरान सुधार देखा गया है। हालांकि बिजली संकट के बने रहने से उत्पादन प्रभावित हुआ। यह बात एचएसबीसी इंडिया के मैन्यूफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर सूचकांक (पीएमआई) की अक्टूबर 2012 की रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आई है। परचेज मैनेजरों के बीच सर्वे पर आधारित यह सूचकांक सितंबर के 52.8 के मुकाबले बढ़कर अक्टूबर में 52.9 पर पहुंच गया। यह सूचकांक संयन्त्रों के उत्पादन की दिशा का संकेत माना जाता है। पिछले तीन साल से अधिक समय से यह सूचकांक 50 अंक से ऊपर बना हुआ है। अक्टूबर के सूचकांक से स्पष्ट है कि विनिर्माण क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया जारी है। अगस्त में यह कमजोर होकर नौ महीने के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि एचएसबीसी ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र वृद्धि में सुधार धीमी रह सकती है।

Dark Saint Alaick
02-11-2012, 11:51 AM
स्कॉटलैंड-भारत शुरू करेंगे निवेश डिप्लोमा

नई दिल्ली। भारत और स्कॉटलैंड ने एक निवेश लेखा डिप्लोमा शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके जरिए नए एवं अनुभवी निवेश व कोष लेखाकारों के लिए योग्यता में खामियों को दूर करने का दावा किया गया है। इस पाठ्यक्रम को स्कॉटिश डेवलपमेंट इंटरनेशनल (एसडीआई) की मदद से स्कॉटलैंड में उद्योग जगत में कार्य के दौरान विकसित पेशेवर योग्यता के आधार पर पेश किया गया है। एसडीआई ने एक बयान में कहा कि इस पाठ्यक्रम की मदद से भारत में संगठन बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग में प्रतिस्पर्धा के मामले में अपना कौशल बढा सकेंगे।