PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 [70] 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:42 PM
इसराइल का नया मिसाइल रक्षा परीक्षण सफल

यरूशलम। इसराइली वायुसेना ने अपने ‘आयरन डोम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री एहुद बराक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षण ने आयरन डोम के प्रदर्शन को मजबूती प्रदान करने में एक नई सफलता दिलाई है। इसराइल ने विभिन्न मिसाइल रक्षा प्रणालियों में वित्तीय सहायता के लिए प्रचुर मात्रा में धन निवेश किया है जो कुछ ही सालों में हमारे सम्पूर्ण राज्य क्षेत्र की रक्षा में मदद करेगा। आयरन डोम का नया संस्करण मध्यम दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। सीरिया और लेबनान के हिज्बुल्ला समूह के पास इस तरह के मिसाइल हैं। पहला आयरन डोम बैट्री मार्च, 2011 में गाजा क्षेत्र से 40 किलोमीटर दूर नेगेव मरुस्थलीय भाग के बीरशेवा में संस्थापित किया गया था। दक्षिणी इसराइल पर हमेशा फलस्तीन के हमास नियंत्रित गाजा क्षेत्र से रॉकेट हमले होते रहते हैं, जिसके जवाब में हवाई हमले किए जाते हैं। प्रत्येक बैट्री में रडार संसूचन और खोजी प्रणाली लगी होती है। एक अग्नि नियंत्रण प्रणाली और 20 अवरोधी मिसाइल के लिए तीन लॉन्चर होते हैं। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि सम्पूर्ण इसराइली क्षेत्र की रक्षा के लिए 13 बैट्रियों की जरूरत है। इसराइल का कहना है कि इस योजना के लिए इसराइल ने एक अरब डॉलर निवेश किया है। इस आयरन डोम प्रणाली को राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित किया गया है, जो हायफा के उत्तरी शहर में स्थापित एक सार्वजनिक हथियार कंपनी है और इसका कुछ हिस्सा अमेरिका द्वारा वित्त पोषित है। इसराइली मिसाइल रक्षा कार्यक्रम में अन्य प्रणालियां भी सम्मिलित हैं, जैसे कि एरो और डेविड स्लींग। एरो बैलिस्टिक मिसाइल के लिए है जबकि डेविड स्लींग मध्यम दूरी के हमलों के लिए।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:42 PM
ब्रिटेन ने दुनिया के 90 फीसदी देशों पर ‘हमला’ किया

लंदन। भारत पर करीब 200 साल तक शासन करने वाले ब्रिटेन ने अब तक इतिहास में दुनिया के 90 फीसदी देशों पर ‘हमला’ किया। उसकी छाया से सिर्फ 22 देश दूर रहने में सफल रहे। एक अध्ययन में विश्व के करीब 200 देशों के इतिहास का विश्लेषण किया गया और फिर पाया गया कि ज्यादातर देशों पर ब्रितानी हुकूमत का किसी न किसी तरह से प्रभुत्व था। लक्जमबर्ग, ग्वाटेमाला, तजाकिस्तान और मार्शल आइलैंड सहित 22 देश ही ब्रिटिश शासन के कभी गुलाम नहीं बने। अध्ययन को एक पुस्तक की शक्ल दी गई है, जिसका नाम ‘आल द कंट्रीज वी हैव एवर इनवेडेड : एंड द फ्यू वी नेवर गॉट राउंड टू’ है। इसके लेखक स्टुअर्ट लेकॉक हैं। लेखक ने अध्ययन में पाया कि दुनिया के अधिकांश देशों के किसी न किसी हिस्से में ब्रिटिश सेना दाखिल हुई।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:44 PM
दीपावली मनाने के लिए तैयार है मलेशिया

कुआलालंपुर। बहु जातीय मलेशिया प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार मनाए जाने के लिए तैयार है, जबकि सभी राज्यों में लिटिल इंडिया सम्मेलन और परंपरागत मिठाइयों और कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है। मलेशिया की दो करोड़ 80 लाख की जनसंख्या में आठ प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं, इनमें से ज्यादातर तमिल हैं। मलक्का में परंपरागत एक मीटर लम्बा तेल का लैंप भारतीय लोगों का ध्यान खींच सकता है। यह देश में अपनी तरह का सबसे लंबा लैंप हो सकता है और मलेशिया की बुक आॅफ रिकार्ड्स में इसका नाम लिखा जा सकता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गोबी अचुदान ने कहा कि इस लैंप को बनाने में 10 दिन लगे। उन्होंने बताया कि इस विशाल लैंप का वजन एक टन है। एक आकाशीय लिफ्ट का इस्तेमाल कर इसे लाया गया है।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:52 PM
सदियों पुराने मंदिर में उमड़ रही हिंदुओं की भीड़

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कटसराज मंदिर में एक तालाब के जीर्णोद्धार के बाद यहां हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। समीप की एक सीमेंट फैक्ट्री के अधिक भूजल दोहन के कारण यह तालाब सूख गया था। विभिन्न शहरों से कुल 115 हिंदुओं ने चकवाल जिले में स्थित इस मंदिर में दर्शन किए। पवित्र तालाब अमर कुंड के पानी पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गई थीं। तीर्थयात्रियों ने यह पानी पिया और बोतलों में भरकर इसे घर भी ले गए। बीती गर्मियों में इस पवित्र तालाब के सूख जाने के बाद पंजाब सरकार ने इसके जीर्णोद्धार के कदम उठाए थे। इसके जीर्णोद्धार पर कई करोड़ रुपए खर्च किए गए। सरकार मंदिर की मरम्मत आदि के लिए भी दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराएगी। हिंदू सुधार सभा के महासचिव अशोक चांद ने कहा है कि संघीय और प्रांतीय सरकारों को देश में अन्य हिंदू स्थलों का भी संरक्षण करना चाहिए। हम पंजाब सरकार के बहुत आभारी हैं, जिसने हमारे लिए इतना बड़ा काम किया। पवित्र तालाब पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद हिंदू श्रद्धालु मंदिर परिसर में गए और वहां उन्होंने शिवलिंग की पूजा की। मंडी बहाउद्दीन से आई नमिंदर रानी ने बताया कि भगवान शिव की पूजा करने से हमारी प्रार्थना सुनी जाती है। पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से आई रचना ने कहा कि हमने पवित्र तलाब में श्रद्धा के तौर पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरीं, क्योंकि हमारे लिए यह पवित्र स्थल है। मई में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक मीडिया रिपोर्ट के बाद सदियों पुराने कटसराज मंदिर की अनदेखी पर चिंता जाहिर की थी।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:54 PM
छत्तीसगढ़ की दो दिनी यात्रा पर आज रवाना होंगे राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान मुखर्जी रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की इमारत का उद्घाटन करेंगे और अन्य समारोहों में भी भाग लेंगे। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, राष्ट्रपति रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रालय परिसर का उद्घाटन करेंगे और छह नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रमों के समापन समारोह में भाग लेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ की यात्रा पर जा रहे मुखर्जी के स्वागत में राज्यपाल छह नवंबर को राजकीय भोज देंगे। मुखर्जी अगले दिन नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम जाएंगे और आदिवासी कल्याण विभाग के दो छात्रावासों और रामकृष्ण मिशन आश्रम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की इमारत की आधारशिला रखेंगे। नारायणपुर नक्सली समस्या से बुरी तरह प्रभावित राज्य के जिलों में से एक है।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:54 PM
गुजरात में चार कलेक्टरों, चार पुलिस अधिकारियों के तबादले
चुनाव आयोग ने दिए आदेश

नई दिल्ली। गुजरात में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को चार कलेक्टरों और भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार बनासकांठा, साबरकांठा, दाहोद और तापी के कलेक्टरों को बदला गया है। इसके अलावा जामनगर और पाटन के पुलिस अधीक्षक, सूरत शहर के पुलिस उपायुक्त और अहमदाबाद में विशेष शाखा के संयुक्त आयुक्त का तबादला किया गया है। इन तबादलों की पुष्टि करते हुए गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता करवाल ने कहा कि प्रशासनिक कारणों से ये तबादले किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:55 PM
रहस्यमय बीमारी से 24 बच्चों की मौत
ओडिशा में पांव पसार रही है अनजार बिमारी, अब तक हुए सरकारी प्रयास विफल

मलकानगिरी। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में पिछले दो माह में एक रहस्यमय बीमारी से 24 बच्चों की मौत हो गई है। सरकार ने आदिवासी बहुल इस जिले में स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता फैलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए अभियान चला रखा है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) शशिभूषण पांडा ने बताया कि हमने खून, पानी और मच्छारों के नमूने प्रभावित इलाकों से एकत्र किए हैं, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता फैलाने और चिकित्सकीय जांच के लिए अभियान भी चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन 24 बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र छह माह से चार साल के बीच थी। वह मलकानगिरी और कोरकुंदा ब्लॉकों के गांवों के रहने वाले थे। उनकी आंखों, नाक और कान में सूजन आई, तेज बुखार हुआ और खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गई। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी), भुवनेश्वर के वैज्ञानिकों का छह सदस्यीय दल प्रभावित गांवों में गया और जांच के लिए नमूने एकत्र किए।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:55 PM
मायावती और सिद्दीकी पर नहीं चलेगा मुकदमा
ताज कारिडोर मामला : अदालत ने दी बड़ी राहत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती एवं उनके करीबी सहयोगी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सोमवार को बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कथित ताज कारिडोर घोटाला मामले में उनके खिलाफ दायर जनहित यचिकाएं खारिज कर दीं। याचिकाकर्ताओं ने इस अदालत के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की बात कही है। न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा तथा न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार सिंह ने सीबीआई की विशेष अदालत के निर्णय को बहाल रखते हुए अपने 69 पन्नों के आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता किसी भी तरह की राहत के हकदार नहीं हैं। इन सभी याचिकाओं को गुण-दोष के आधार पर खारिज किया जाता है। गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने जून 2007 में पारित आदेश में कहा था कि चूंकि तत्कालीन राज्यपाल टी. वी. राजेस्वर ने मायावती और सिद्दीकी के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति नहीं दी है, लिहाजा मंजूरी के अभाव में इन दोनों बसपा नेताओं के खिलाफ कार्यवाही समाप्त की जाती है। विशेष अदालत के इस आदेश को चुनौती देने के लिए छह जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें मायावती और सिद्दीकी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश देने का आग्रह किया गया था। इन्हीं याचिकाओं को सोमवार को खारिज कर दिया गया। बसपा महासचिव तथा बचाव पक्ष के वकील सतीशचन्द्र मिश्र ने कहा कि वे जनहित याचिकाएं मायावती और सिद्दीकी की छवि खराब करने के लिए दायर की गई थी।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:56 PM
दिग्विजय ने गडकरी की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा को उसके अध्यक्ष नितिन गडकरी की स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम के ‘आईक्यू’ को लेकर आई टिप्पणी पर घेरा है। सिंह ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि गडकरी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम के आईक्यू एक समान थे। मोदी और उनके प्रशंसक क्या कोई टिप्पणी करना चाहेंगे? भोपाल में कल एक पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने मनोविज्ञान के आधार पर बुद्धि नापने का पैमाना ‘इंटेलीजेंट क्वोशंट’ (आईक्यू) का हवाला देते हुए कहा कि यदि दाऊद और विवेकानंद की बुद्धिलब्धि (आईक्यू) को देखा जाए तो एक समान पाई जाती, लेकिन एक ने इसका उपयोग गुनाह के लिए किया और दूसरे ने समाज, देशभक्ति और आध्यात्म की सर्वश्रेष्ठता के लिए किया। सिंह ने कहा कि लोग मेरी विश्वसनीयता पर क्यों सवाल उठाते हैं। मैंने जो कुछ भी कहा है वह सही साबित हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि गडकरी फर्जी कंपनी बनाने में शामिल रहे हैं-सही, गडकरी एक व्यापारी हैं-सही। सिंह ने सोमवार को अनेक ट्वीट किए हैं, जिसके जरिए इस बात को पुख्ता बनाने का प्रयास किया गया है कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए थे उन पर वह हमेशा सही साबित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
05-11-2012, 11:59 PM
इस ज़ज्बे को सलाम !!!
इरोम शर्मिला के अनशन के 12 साल पूरे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19450&stc=1&d=1352145537

इम्फाल। सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) को रद्द करने की मांग कर रही मणिपुर की ‘लौह महिला’ इरोम शर्मिला के अनिश्चितकालीन अनशन के 12 साल सोमवार को पूरे हो गए। शर्मिला को जीवित रखने के लिए जबरदस्ती नाक से भोजन दिया जाता है। दो नवंबर 2000 को इम्फाल हवाई अड्डे के समीप मालोम में असम रायफल्स के जवानों के साथ कथित मुठभेड़ में दस व्यक्तियों की मौत हो गई थी। मृतकों में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त एक लड़का भी था। उन दिनों शर्मिला सामाजिक कार्यकर्ता थीं और एक अखबार के लिए स्तंभ लिखती थीं। घटना के विरोध में उन्होंने एएफएसपीए को रद्द करने की मांग करते हुए पांच नवंबर 2000 से अनशन शुरू किया था। अगले दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर आत्महत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया। तब से शर्मिला को समय-समय पर अदालत में पेश कर पुन: गिरफ्तार कर लिया जाता है। पोरोम्पेट स्थित सरकारी अस्पताल के एक वार्ड को जेल में तब्दील कर वहां शर्मिला को रखा गया है और उन्हें जबरदस्ती नाक से खिलाया जाता है। शर्मिला को कई वैश्विक पुरस्कार मिल चुके हैं। देश के विभिन्न भागों से कई जानीमानी हस्तियां उनकी मांग का समर्थन करते हुए उनसे मिल चुकी हैं। उनके भाई और प्रवक्ता इरोम सिंहजीत ने कहा कि ‘जस्ट पीस फाउंडेशन’ सहित अन्य सामाजिक संगठन इम्फाल में मोमबत्तियां लेकर प्रदर्शन करेंगे तथा बहसों का आयोजन भी किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न भागों में सुरक्षा और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 12:04 AM
किशोरी को लेकर ट्रेन से कूदा बदमाश
किशोरी की मौत, युवक गिरफ्तार

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में उजियारपुर और नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच सरेआम एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें गलत नीयत से आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक ने एक किशोरी को लेकर उसके माता-पिता के सामने ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे बरौनी से समस्तीपुर आ रही एक सवारी गाड़ी में एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक गलत नीयत से 13 वर्षीय एक किशोरी नीतू कुमारी को लेकर चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे हादसे में पीड़िता की मौत हो गई। लोगों से कथित तौर पर छीन झपट और लूट-पाट करने वाला बदमाश उपेंद्र कुमार घायल हो गया उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी का परिवार बेगूसराय में सिमरियाघाट से गंगा स्नान कर समस्तीपुर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। बाद में पीड़िता के पिता तपेश्वर वर्मा ने शोर मचाया तो ट्रेन को रोका गया। किशोरी का ट्रेन की चपेट में आकर पैर कट गया और सिर में चोट लगने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 12:06 AM
सोनिया गांधी रायबरेली को देंगी सौगातें
दो दिन का दौरा सात नवम्बर से

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर आगामी सात नवम्बर को पहुंचेंगी। पार्टी के मुताबिक सोनिया अपने दौरे के पहले दिन लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री में बनाई गई नई बोगियों को हरी झंडी दिखाने के साथ रायबरेली-उतरतिया रेलमार्ग तथा रेलवे स्टेशन पर एक बहुद्देश्यीय परिसर की आधारशिला रखेंगी। सोनिया अपने दौरे के पहले दिन रेल कोच फैक्ट्री के निर्माण के लिए अपनी जमीन देने वाले लोगों को वादे के अनुरूप नियुक्ति पत्र भी देंगी। इसके पूर्व, कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज स्थित फुटवियर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का दौरा करने के साथ-साथ बरवारीपुर में कम लागत की आवासीय इकाइयों की आधारशिला रखेंगी। इसके अलावा वह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा उसके नए भवन का शिलान्यास भी करेंगी। अपने दौरे के दूसरे दिन सोनिया जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी और फिर आम जनता से मुलाकात करने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 12:33 AM
तेज बारिश ने रोकी रफ्तार
केके लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित

विशाखापट्नम। भारी बारिश की वजह से तटबंध टूटने और कई जगहों पर पटरियों पर बड़े पत्थर गिर जाने की वजह से किरंदुल कोथावलासा (केके) लाइन पर मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश होने के कारण केके लाइन पर बोदवारा और सृंगावरपुकोता के समीप करीब 40 मीटर तक रेलवे पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कहीं-कहीं जमीन भी धंस गई है। अतिरिक्त संभागीय रेलवे प्रबंधक सी. मधुसूदन राव ने बताया कि पटरियों की मरम्मत जारी है तथा मुख्य लाइन आज रात तक बहाल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरी लाइन की बहाली में 24 घंटे लगेंगे, क्योंकि पटरियों पर बड़े पत्थर गिर गए हैं। केके लाइन किरंदुल से छत्तीसगढ़ और आस-पास के अन्य क्षेत्रों में लोहा पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 12:33 AM
विकलांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के विशेष प्रयास
गुजरात विधानसभा चुनाव : दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल संख्याएं, शरीरिक विकलांगों के लिए रैंप होगा

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा के लिए अगले माह होने जा रहे चुनाव में विकलांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने उनके लिए ब्रेल संख्याएं और मतपत्र तैयार किए हैं तथा उनकी सुविधा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर रैंप भी तैयार किए जा रहे हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिता कारवाल ने कहा ‘सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में ब्रेल संख्याएं होंगी। देख पाने में असमर्थ मतदाता मतदान केंद्रों में ब्रेल वाले मतपत्र की मदद से प्रत्याशियों के नाम पढ़ सकेंगे। जिस प्रत्याशी को वह वोट देना चाहते हैं उसके नाम के आगे लिखी ब्रेल संख्याएं दबा कर वह अपना वोट भी डाल सकेंगे। कारवाल ने कहा कि बे्रल मतदान हालांकि 2009 के लोकसभा चुनावों में शुरू किया गया था, लेकिन निर्वाचन आयोग इस बार दृष्टिबाधित लोगों में इसके सम्बंध में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। मुख्य जिला (अहमदाबाद) निर्वाचन अधिकारी विजय नेहरा ने कहा ‘स्थाई या अस्थाई रैंप भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर बनाए जा रहे हैं, ताकि शारीरिक रूप से विकलांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। नेहरा ने बताया कि चुनाव कर्मियों को विकलांग मतदाताओं की जरूरत के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अब शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं को मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन के कार्यकारी निर्देशक भूषण पुन्नानी ने कहा कि इससे यह संदेश मिलता है कि इन लोगों के मत भी महत्वपूर्ण हैं। पुन्नानी ने कहा कि सरकार विकलांगों को समान दर्जा दिए जाने का महत्व समझती है। इससे उनके लिए सम्मान का भाव जगा है और उनके लिए मुख्यधारा में जुड़ना भी आसान होगा। उन्होंने कहा कि 2001 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में करीब दो फीसदी मतदाता विभिन्न तरह की विकलांगता से ग्रस्त हैं। ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन नेत्रहीन लोगों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 12:52 AM
डिंपल के घर नोटिस चस्पा करने के आदेश

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इटावा के जिला न्यायाधीश को आदेश दिए हैं कि कथित रूप से अनियमितता के कारण कन्नौज लोकसभा सीट से निर्विरोध उपचुनाव जीतने को लेकर डिंपल यादव के सैफई स्थित आवास पर नोटिस चस्पा करें। न्यायमूर्ति डी.पी. सिंह की एकल पीठ ने जिला न्यायाधीश को सोमवार को दिए आदेश मे कहा कि उच्च न्यायालय के नोटिस को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी तथा कन्नौज सीट से सांसद डिंपल यादव के सैफई स्थित आवास पर चस्पा किया जाए। उच्च न्यायालय ने पिछले 11 सितम्बर को नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन सांसद की ओर से कोई जवाब हीं आया। गौरतलब है कि गत जून माह में कन्नौज लोकसभा का उपचुनाव हुआ था। वोटर पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी प्रभात पाण्डेय ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका मे कहा कि उसका पिछले 6 जून को अपहरण कर लिया गया तथा इस तरह नामांकन का पर्चा भरने से रोका गया। याचिका पिछली जुलाई मे जनप्रतिनिधि कानून की धारा 81 के तहत दायर की गई थी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:24 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
एक तिहाई मतदान पहले ही संपन्न

वाशिंगटन। अगले चार साल तक व्हाइट हाउस में बैठने वाले व्यक्ति का चुनाव करने के लिए अमेरिका में मतदान केंद्र बेशक आज सुबह ही खुले हों लेकिन लगभग एक तिहाई मतदाता पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं। ऐसा उन्होंने अपने ‘जल्द मतदान के अधिकार’ के तहत किया है। जॉर्ज मैसन विश्वविद्यालय के अमेरिकी चुनावी अभियान के हालिया आंकड़ों के मुताबिक लगभग 3.05 करोड़ मतदाता अपने वोट पहले ही डाल चुके हैं। बराक ओबामा भी अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल पहले ही कर चुके हैं। ऐसा करने वाले वे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। फ्लोरिडा और ओहायो समेत कई प्रमुख राज्यों में वोट डालने आए लोग लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मतदाताओं की प्रतिक्रिया और कल अंतिम समय तक जुटी भीड़ को देखते हुए इस अभियान का मानना है कि वोट डालने वालों की संख्या वर्ष 2008 के रिकॉर्ड 4.1 करोड़ को भी पार कर जाएगी। जॉर्ज मेसान विश्वविद्यालय के असोशिएट प्रोफेसर माइकल पी मैकडोनाल्ड के अनुसार, इस साल योग्य मतदाताओं में से कुल 35 प्रतिशत लोग वोट डालेंगे। फ्लोरिडा जैसे कुछ राज्यों में आधे से ज्यादा मतदाता अपना वोट डाल भी चुके हैं। इन वोटों को आज शाम को मतदान समाप्त होने के बाद अन्य वोटों के साथ ही गिना जाएगा। यहां जल्द मतदान का अर्थ है चुनाव के दिन से पहले ही कोई व्यक्ति खुद या मेल के जरिए अपना वोट डाल दे। जल्दी वोट देने की तिथि और समय एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं। अमेरिकी आम चुनावों में 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाला कोई भी अमेरिकी नागरिक वोट डाल सकता है। लेकिन जेल में बंद, परिवीक्षा या पैरोल पर चल रहे लोगों को इस अधिकार से वंचित रखा गया है। इस अभियान के अनुसार वर्ष 2012 में लगभग 2.19 करोड़ लोग वोट देने के योग्य हैं। एक अनुमान के आधार पर 32 लाख लोग वोट डालने की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन जेल, परिवीक्षा या पैरोल पर होने के कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। वर्ष 2008 में 21.33 करोड़ लोग वोट डालने के योग्य थे जबकि इनमें से 62.2 प्रतिशत यानि कि लगभग 13.26 करोड़ लोगों ने वोट डाले। उस समय 31 लाख लोगों को मताधिकार से वंचित रखा गया था। इसी बीच हालिया चुनावी सर्वेक्षणों में सामने आया है कि वक्त से पहले वोट डालने वाले मतदाताओं के बीच ओबामा ने बढत हासिल की है। राष्ट्रपति चुनावों की पहली डिबेट के बाद से रोमनी के चुनावी अभियान में तेजी आने के बाद ओबामा के सहयोगियों ने लोगों से जल्दी मतदान की अपील की। इसीलिए ओबामा और मिशेल खुद भी जल्दी वोट डालने के लिए गए। पिछले सप्ताह एक बैठक के दौरान ओबामा के रणनीतिकार डेविड एक्सेलरोड ने कहा था, ‘अगर आप नेवादा, आयोवा, फ्लोरिडा, कोलोरेडो, ओहायो में जल्दी हुए मतदानों को देखें तो हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हम इन राज्यों में आगे चल रहे हैं।’ डेविड के इस बयान पर रोमनी के चुनाव अभियान में तत्काल आपत्ति जताई गई थी। रोमनी के राजनैतिक निर्देशक रिच बीसोन ने इसकी प्रतिक्रिया में कहा था, ‘वे वर्ष 2008 के प्रदर्शन से भी कम मत संख्या पर काबिज हैं जबकि हम बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’ आज के ये चुनाव अमेरिका के लिए सिर्फ अगले राष्ट्रपति का ही चुनाव नहीं करेंगे बल्कि इनके जरिए अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा की सभी सीटें और सीनेट की एक तिहाई सीटों का भी फैसला होगा। इसके साथ ही ये चुनाव लोगों को कई प्रमुख संशोधन या अन्य मसलों पर भी वोट देने के लिए कहेगा।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:25 PM
आज मतदान के दिन भी चुनाव प्रचार अभियान जारी रखेंगे रोमनी

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी आज मतदान के दिन भी अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी रखेंगे। वह ओहायो और पेंसिल्वेनिया जैसे कड़ी टक्कर वाले राज्यों में मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। अभियान के अधिकारियों के मुताबिक, रोमनी ओहायो और पेंसिल्वेनिया की यात्रा पर जाएंगे। इन दोनों राज्यों के बारे में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह यात्रा दो महत्वपूर्ण राज्यों में अपनी चुनावी संभावनाओं को आखिरी मिनट में मजबूती प्रदान करने की रोमनी की योजना का हिस्सा है । यदि इतिहास के संकेतों को देखा जाए तो ओहायो में जीत दर्ज किये बिना कोई भी रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी व्हाइट हाउस नहीं जा सका है। ओहायो में 18 इलेकटोरल कालेज वोट हैं । राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी आमतौर पर चुनाव के दिन प्रचार नहीं करते हैं लेकिन रोमनी के प्रचार अभियान दल का यह कदम कोई नयी घटना नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, वर्ष 2008 में एक प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के दिन इंडियाना के दौरे पर गये थे और तत्कालीन राष्ब्ट्रपति जॉर्ज बुश 2004 में ओहायो की यात्रा पर गये थे और दोनों को ही इस राज्य में जीत मिली थी। रोमनी और उनकी पत्नी एनी मैसाचुसेट्स के बेलमोंट में मतदान करेंगे। राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल पहले ही मतदान कर चुके हैं। ओबामा इस बार चुनाव के दिन शिकागो में रहेंगे और जब चुनाव परिणाम का व्यापक रूझान प्राप्त हो जाएगा तब वह रात में अपने गृह नगर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे। इस बीच रोमनी ने अपने समर्थक देशवासियों को ई-मेल भेज कर अपील की है कि वह बाहर निकलें और मतदान करें। उन्होंने लिखा है कि इस चुनावी राज्य में एक वोट अंतर पैदा कर सकता है। मुझे जिताने में मैं आपके संख्या बल पर भरोसा कर रहा हूं। मैदान में हमलोग मजबूत हैं और मतदाताओं को समर्थन जुटाने का एक स्पष्ट संदेश है। लेकिन आपका उत्साह मतदान में बदलना चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:26 PM
चुनाव के दिन साक्षात्कार देने, बास्केटबाल खेलने में समय गुजारेंगे ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज चुनाव के दिन अपने गृहनगर शिकागो में साक्षात्कार देने और मित्रों के साथ बास्केटबाल खेलने में अपना समय गुजारेंगे । ओबामा प्रचार अभियान के सूत्रों ने बताया कि देर शाम देश का प्रथम परिवार हाइड पार्क में रात्रिभोज करेगा । इसके बाद ओबामा शहर में अपने समर्थकों को उसी तरह संबोधित करेंगे जैसे उन्होंने पिछले चुनाव में आयोवा में अपने भाषण में किया था । सूत्रों ने कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा चुनावी दिन शिकागो में गुजारेंगे । सुबह और शाम के समय वह दर्जनों साक्षात्कारों में शामिल होंगे । इस दौरान वह पिछले चार साल में देश में हुई प्रगति और अगले चार साल में अमेरिका को आगे ले जाने की अपनी योजना का जिक्र करेंगे।’ इसने कहा, ‘मंगलवार की दोपहर राष्ट्रपति ओबामा चुनावी दिन की अपनी परंपरा को अपने मित्रों और कर्मियों के साथ फुटबाल खेलकर पूरा करेंगे । फिर प्रथम परिवार हाइड पार्क स्थित अपने घर में रात्रिभोज करेगा।’ अभियान दल के अधिकारियों ने कहा, ‘प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी कई साक्षात्कारों में शामिल होंगी, जिनमें वह अपने समर्थकों को मतदान करने और स्वैच्छिक रूप से इस काम में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी ।’ उपराष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पत्नी डॉ. जिल बाइडेन के साथ विल्मिंगटन, डेल्वेयर में मतदान करेंगे । इसके बाद वे शिकागो जाएंगे और क्षेत्रीय रेडियो साक्षात्कारों में शामिल होंगे । राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी मैसाचुसेट्स के बेलमोंट में मतदान के बाद ओहायो के क्लीवलैंड और पेनसिल्वेनिया के मून शहर का दौरा करेंगे । पेनसिल्वेनिया के बाद वह बोस्टन लौटेंगे और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे ।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:27 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
दोनों खेमों की नजर ‘270’ के जादुई आंकड़े पर

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन और डेमाके्रट दोनों खेमों की नजर ‘270’ के जादुई आंकड़े पर रहेगी। अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के लिये इलैक्टोरल कॉलेज में उम्मीदवार को कम से कम इतने मत मिलना आवश्यक हैं। जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक प्रांत के निश्चित इलैक्टोरल मत होते हैं। उदाहारण के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य कैलिफोर्निया के 55 इलैक्टोरल मत हैं। इसके बाद टेक्सास के 38 और फिर फ्लोरिडा और न्यूयार्क के 29 मत तय हैं। राष्ट्रपति चुनाव की इस प्रणाली के तहत देश भर में 538 इलैक्टोरल मत हैं जिसका मतलब यह हुआ कि किसी उम्मीदवार को जीतने के लिये कम से कम 270 इलैक्टोरल मतों की जरूरत होगी। इलैक्टोरल कॉलेज के यही 538 सदस्य 17 दिसंबर को मिलेंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। अगले साल छह जनवरी को सीनेट और प्रतिनिधि सभा के संयुक्त सत्र में इलैक्टोरल मतों की गिनती होगी और दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर काबिज होने वाले व्यक्ति के नाम की औपचारिक घोषणा होगी। इस प्रावधान को 1804 में 12 वें संविधान संशोधन से लागू किया गया था। इलैक्टोरल कॉलेज के सदस्यों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों या संबंधित राजनीतिक दलों द्वारा मनोनीत किया जाता है जो अपने नेता के लिये मतदान करते हैं। उदाहरण के तौर पर मैरीलैंड प्रांत में भारतीय मूल के अमेरिकी कुमार बरवे को इलेकटोरल कॉलेज के 10 सदस्यों में शामिल किया गया है। सभी प्रांतों में एक मत के अंतर से भी अधिक मत पाने वाले उम्मीदवार के हिस्से में सभी इलैक्टोरल मत गिन लिये जाते हैं। फ्लोरिडा, मिशिगन, नवादा, न्यू हैंपशायर, उत्तर कैरोलीना, ओहायो, पेंसिल्वेनिया, वर्जीनिया और विस्कोंसिन जैसे प्रांतों में ओबामा और रोमनी ने प्रचार अभियान के दौरान सर्वाधिक रैलियां आयोजित कीं और प्रचार के लिये अधिक धन खर्च किया। जिन राज्यों में उनका जीतना निश्चित है वहां दोनंो ने अपना समय और उर्जा को व्यर्थ न करने का मन बनाया था। यदि दोनों उम्मीदवारों के बीच ‘टाई’ अर्थात दोनों को बराबर मत मिलते हैं तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कांग्रेस के पास आ जाता है जिसे ‘कंटिंजेंट इलेक्शन’ की प्रक्रिया कहा जाता है। इस प्रक्रिया के तहत प्रतिनिधि सभा तीन सर्वाधिक इलैक्टोरल मत पाने वाले उम्मीदवारों मेें से राष्ट्रपति का चुनाव करती है। इसी तरह सीनेट शीर्ष दो उम्मीदवारों में से उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है। ‘कंटिंजेंट इलेक्शन’ की इस प्रक्रिया की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक राज्य के बराबर मत होते हैं। सदन में हर राज्य के प्रतिनिधि राष्ट्रपति के लिये एक मत डालते हैं जबकि उपराष्ट्रपति के लिये हर सीनेट सदस्य एक वोट डालता है। कांग्रेस शोध सेवा (सीआरएस) का कहना है कि 12 वें संशोधन से लागू हुये चुनाव के इन प्रावधानों के बावजूद इलैक्टोरल कॉलेज कभी उस तरह काम नहीं कर पाया जैसा संस्थापक चाहते थे। सीआरएस का कहना है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रभुत्व और संवैधानिक प्रावधानों की पैबन्दकारी बन कर रह गयी है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:27 PM
न्यूयार्क के गवर्नर ने मतदाताओं को किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान की छूट दी

न्यूयार्क। सैंडी तूफान के बाद जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद में जुटे न्यूयार्कवासियों की परेशानी को कम करते हुए गवर्नर एंड्रू क्यूमो ने ऐलान किया है कि पंजीकृत मतदाता राज्य में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं । न्यूयार्क और न्यूजर्सी राज्यों में यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं कि राज्यों के लोग बिजली की भारी कमी और विस्थापन के बावजूद मतदान कर सकें । क्यूमो ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके चलते सैंडी तूफान प्रभावित काउंटी में पंजीकृत मतदाता एक हलफनामा मतपत्र पर न्यूयार्क में किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान कर सकेंगे , फिर चाहे वे कहीं के भी पंजीकृत मतदाता हों । इसके बाद इन हलफनामा मतपत्रों को उन निर्वाचन बोर्डो को भेज दिया जाएगा जहां मतदान करने वाला मतदाता वास्तविक रूप से पंजीकृत है और उसके मत को उसी क्षेत्र में गिना जाएगा। क्यूमो ने कहा, ‘तूफान पहले ही असंख्य न्यूयार्कवासियों की जिंदगी को बाधित कर चुका है लेकिन हम इसे सर्वाधिक मूलभूत और प्रभावकारी लोकतांत्रिक अधिकार के रास्ते में बाधा नहीं बनने देंगे और वह है मताधिकार ।’ उन्होंने कहा, ‘बड़ी आपदाओं और पीड़ाओं के समय में भी न्यूयार्कवासी यह समझते हैं कि हमें अपनी व्यवस्था की अखंडता बनाए रखने के लिए वो सब कार्य जारी रखने चाहिए जो जरूरी हैं । इसलिए राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है ताकि तूफान के कारण विस्थापित हुए लोग चुनाव के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।’

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:28 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
चुनाव और शपथ ग्रहण के बीच होता है 75 दिनों का अंतर

वाशिंगटन। अमेरिका में छह नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं जिनमें मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के बीच कड़ा मुकाबला है । छह नवंबर के चुनाव के बाद अमेरिकी चुनाव का सिलसिला बंद नहीं हो जाएगा बल्कि अभी कई और महत्वपूर्ण तारीखें हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। यहां गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही मतदाता कांग्रेस सदस्यों और कई अन्य निर्वाचित सदस्यों का भी चुनाव करेंगे । इसमें प्रतिनिधि सभा की 435 तथा कांग्रेस की सौ सीटों में से एक तिहाई सीटों के भी भाग्य का फैसला होगा। राष्ट्रपति चुनाव की इस प्रणाली के तहत देश भर में 538 इलैक्टोरल मत हैं जिसका मतलब यह हुआ कि किसी उम्मीदवार को जीतने के लिये कम से कम 270 इलैक्टोरल मतों की जरूरत होगी। इलैक्टोरल कॉलेज के यही 538 सदस्य 17 दिसंबर को मिलेंगे और अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। अगले साल छह जनवरी को सीनेट और प्रतिनिधि सभा के संयुक्त सत्र में इलैक्टोरल मतों की गिनती होगी और दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर काबिज होने वाले व्यक्ति के नाम की औपचारिक घोषणा होगी। इस प्रावधान को 1804 में 12 वें संविधान संशोधन से लागू किया गया था। कानून ने सालों पहले ही यह तय कर रखा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी को दोपहर में शपथ ग्रहण करता है और उसी के साथ उसका नया चार साल का कार्यकाल शुरू हो जाता है। चुनाव के दिन और राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दिन के बीच 75 दिनों का अंतर होता है और इस अवधि में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपनी सरकार का गठन करता है, नए अधिकारियों की नियुक्ति करता है और अपने शपथ ग्रहण की तैयारी करता है । 20 जनवरी 2013 को अमेरिका के नए राष्ट्रपति का ‘प्रेजीडेंशियल इनोगरेशन’ होगा जिस दिन वह देश को बतौर नए राष्ट्रपति संबोधित करेंगे ।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:29 PM
क्या कोई तोड़ पाएगा रोनाल्ड रीगन का रिकार्ड ?

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में रोनाल्ड रीगन एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हुए हैं जिन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले सर्वाधिक पोपुलर वोट और सर्वाधिक इलैक्टोरल वोट मिले थे । और आज तक कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है । यह 1984 के राष्ट्रपति पद की चुनाव की बात है । पूर्व उप राष्ट्रपति वाल्टर मोन्डाले रोनाल्ड रीगन के मुकाबले में मैदान में थे । और रीगन ने 69 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था और बढती उम्र को लेकर वह आलोचनाओं के शिकार भी हुए थे । लेकिन इसके बावजूद रोनाल्ड रीगन ने नया इतिहास रचते हुए सर्वाधिक 54, 455 , 075 पोपुलर वोट और सर्वाधिक 525 इलैक्टोरल वोट हासिल किए । इस आंकड़ें को आज तक कोई पार नहीं कर पाया है । रीगन ने 50 राज्यों में से 49 राज्यों में जीत हासिल की और केवल अपने गृह प्रांत मिनिसोटा और डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया में ही मोन्डाले ने जीत दर्ज की । मोन्डाले को केवल 3800 वोट मिले । इसी चुनाव में रीगन ने 525 इलैक्टोरल वोट हासिल किए थे । उन्हें पोपुलर वोट के 58 8 फीसदी पोपुलर वोट मिले और मोन्डाले को 40 6 फीसदी वोट मिले। अमेरिका में पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव 1789 में हुआ था और जार्ज वाशिंगटन देश के पहले राष्ट्रपति बने थे । यह अलग बात है कि उस समय 13 राज्यों में से केवल दस ने चुनाव में हिस्सा लिया था क्योंकि न्यूयार्क ने कोई इलैक्टोरेट नहीं चुना था तथा नार्थ कैरोलाइना और रोह्ड आयलैंड ने तब तक संविधान की पुष्टि नहीं की थी। उस जमाने में एंटीमैसोनिक पार्टी ने 1832 में पहली बार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन की खातिर आधिकारिक तौर पर पार्टी कन्वेंशन आयोजित किया था । इस प्रकार के कन्वेंशन अब रिपब्लिकन और डेमोके्रट पार्टियों के लिए चुनावी प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं । इतना ही नहीं 1804 में संविधान के 12वें संशोधन से पूर्व , राष्ट्रपति के बाद सर्वाधिक मत हासिल करने वाले राष्ट्रपति पद के ही उम्मीदवार को उप राष्ट्रपति नामित किया जाता था। लेकिन संशोधन के जरिए यह व्यवस्था की गयी कि इलैक्टोरेट राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अलग अलग रूप से मतदान करेंगे ।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:42 PM
राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे चार प्रांत

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा रिपब्लिकन दावेदार मिट रोमनी के बीच देश के सर्वोच्च पद को लेकर आज हो रहे बहुप्रतीक्षित मुकाबले में चार प्रांतों के अहम भूमिका निभाने की संभावना है। रायटर और इस्पोस द्वारा चुनाव की पूर्व संध्या पर जारी सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रपति ओबामा ने ओहायो में चार प्रतिशत की बढत बरकरार रखी है जबकि वर्जीनिया और कोलोरैडो में भी वह अपने प्रतिद्वंद्वी से मामूली अंतर से आगे हैं लेकिन फ्लोरिडा में श्री रोमनी एक प्रतिशत की बढत पर हैं। ओबामा और रोमनी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव के लिये महत्वपूर्ण माने जा रहे चार प्रांतों का दौरा किया। ओबामा ने इस दौरान अपना पूरा ध्यान विस्कोंसन, ओहायो तथा आयोवा पर केन्द्रित किया जो उन्हें 270 मत दिलायेगें तथा रोमनी ने न्यू हेंप्शायर के दौरे के बाद फ्लोरिडा, वर्जीनिया तथा ओहायो का दौरा किया। राष्टñपति पद के लिये होने जा रहे मतदान में 12 करोड अमेरिकी नागरिकों के शिरकत करने की संभावना व्यक्त की जा रही है जो या तो श्री ओबामा को एक और मौका देंगे अथवा उनकी जगह देश की बागडोर रोमनी के हाथ में थमा देंगे। राष्टñपति का पद किस पार्टी के पाले में जाता है उससे ही तय हो पायेगा कि अगले चार वर्षों तक देश में सार्वजनिक खर्च, करों, स्वास्थ्य बीमा तथा विदेश नीति की दिशा क्या रहने वाली है। ओबामा जहां चार वर्ष पहले इस चुनाव को जीतने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बने थे वहीं ईसाइयों के मोर्मन मत में यकीन रखने वाले खरबपति रोमनी अगर यह चुनाव जीत जाते हैं तो व्हाइट हाउस का स्वामित्व पाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति होंगे। अमेरिका के इंडियाना और केंटकी प्रांतों में भारतीय समयानुसार कल सुबह साढे चार बजे मतदान खत्म हो जायेगा और इसके छह घंटे बाद देश के बाकी इलाकों में भी मतदान प्रक्रिया थम जायेगी। अमेरिका में राष्टñपति चुनाव के साथ आज संसदीय चुनाव भी हो रहे हैं। संसद के ऊपरी सदन (सीनेट) में ओबामा की डेमोक्रेट पार्टी का तथा निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) में रोमनी की रिपब्लिकन पार्टी का वर्चस्व बने रहने की संभावना है। प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों तथा तथा सीनेट की 100 में से 33 सीटों पर चुनाव का आयोजन कराया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अवाम दरअसल सीधे तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव नहीं करता है बल्कि एक दल विशेष में आस्था रखने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव करता है। एक खास दल से संबंधित प्रतिनिधियों के चुने जाने पर उसके राष्ट्रपति उम्मीदवार के जीतने की प्रबल संभावना रहती है। ये प्रतिनिधि 17 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेंगे। इस चुनाव का रुख इस बात पर भी निर्भर करता है कि आखिर किस संख्या में डेमोक्रेट, रिपब्लिकन, गोरे, अश्वेत, अल्पसंख्यक, युवा, बुजुर्ग तथा स्वतंत्र मतदाता मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिये पहुंचते हैं। रोमनी आज मैसाच्यूसेट्स के अपने गृह राज्य में वोट डालने के बाद ओहायो तथा पेन्सिलवेनिया के दौरे पर जायेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर झुकाव रखने वाले इन दोनों प्रांतों में रोमनी ने पिछले दिनों अपनी सरगर्मियां तेज की हैं। ओबामा अक्टूबर में ही अपना मत दे चुके हैं और उनकी योजना आज का पूरा दिन शिकागो स्थित अपने घर में बिताने की है। ओबामा ने ओहायो के कोलंबस में अपनी चुनाव रैली के दौरान रोमनी के दावों को खोखला बताते हुये कहा, हम जानते हैं कि बदलाव किसे कहते हैं और उस बदलाव की लहर का नाम रोमनी तो कतई नहीं है। रोमनी रिपब्लिकन पार्टी के एजेंडे की कठपुतली बनकर रह जाने वाले हैं। रोमनी ने भी इस दौरान वजीर्निया के लिंचबर्ग में अपने समर्थकों से मुखातिब होते हुये कहा कि व्हाइट हाउस में ओबामा के चार और वर्षों तक जमने के मायने होंगे कि देश को आर्थिक अव्यवस्था की गर्त में धकेल देना। ओहायो में पिछले कुछ महीनों के दौरान आये जनमत सर्वेक्षणों में ओबामा आगे चल रहे हैं। इसके पीछे इस क्षेत्र के वाहन उद्योग को आर्थिक घाटे से उबारने में की गई उनकी सार्थक पहल का हाथ माना जा रहा है। ओहायो के हर आठ में से एक व्यक्ति वाहन उद्योग में काम करता है। इस प्रांत में बेरोजगारी दर भी 7.9 फीसदी के राष्ट्रीय औसत से कम है। रिपब्लिकन पार्टी तथा रोमनी के लिये ओहायो के 18 वोट गंवाने का नतीजा होगा अगले चार वर्षों के लिये व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में बैठने का मौका गंवा देना। उल्लेखनीय है कि ओबामा का कार्यकाल विदेश नीति के मोर्चे पर जितना कामयाब रहा, उतनी कामयाबी उन्हें घरेलू स्तर पर हासिल नहीं हो पाई। ओबामा के कार्यकाल में जहां इराक से अमेरिकी सेना की वापसी हुई, ओसामा बिन लादेन जैसे आतंक के भस्मासुर का खात्मा हुआ, अमेरिका के लिये प्रतिकूल समझी जाने वाली लीबिया जैसे देशों की सरकारें ढह गर्इं, वहीं देश में बढती असमानता को लेकर जनता का गुस्सा भी फूटा और वह वाल स्ट्रीट जैसे व्यापक आंदोलन के रूप में सामने आया, जिसने देखते ही देखते पूरे अमेरिका को अपनी चपेट में ले लिया और बिरादराना आंदोलनों के जरिये दुनिया के दूसरे देशों में भी दस्तक दी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 02:43 PM
न्यू हैम्पशायर में एक छोटे से कस्बे के निवासी सबसे पहले डालेंगे वोट

वाशिंगटन। अमेरिका के न्यू हैम्पशायर प्रांत में एक छोटे से कस्बे के लोग आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू होने पर आधी रात के बाद सबसे पहले मतदान करेंगे। न्यू हैम्पशायर के डिक्सविले नौच कस्बे में 1960 से ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में सबसे पहले मतदान किया जाता है । उसके बाद से इस शहर ने राष्ट्रपति पद के 13 विजेताओं में से सात के पक्ष में मतदान किया है। स्थानीय मीडिया खबरों के अनुसार इस छोटे से कस्बे में केवल 25 पंजीकृत मतदाता हैं जो आधी रात के बाद वोट डालने के लिए एकत्र होते हैं और एक मिनट के बाद ही यहां मतदान समाप्त हो जाता है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 03:01 PM
ओबामा और रोमनी में बेहद नजदीकी मुकाबले की संभावना

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस की रेस के लिए अहम माने जा रहे चार प्रांतों में राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन उम्मीद मिट रोमनी के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है और आज होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम में इन राज्यों के अहम भूमिका निभाने की संभावना है। रायटर और इस्पोस द्वारा चुनाव की पूर्व संध्या पर जारी सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रपति ओबामा ने ओहायो में चार प्रतिशत की बढत बरकरार रखी है जबकि वर्जीनिया और कोलोरैडो में भी वह अपने प्रतिद्वंद्वी से मामूली अंतर से आगे हैं लेकिन फ्लोरिडा में रोमनी एक प्रतिशत की बढत पर हैं। सबसे अहम माने जा रहे ओहायो में सोमवार के सर्वेक्षण में ओबामा को 50 प्रतिशत संभावित मतदाताओं का समर्थन हासिल है जबकि रोमनी को 46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी पसंद बताया है। रविवार को ओबामा को 48 और रोमनी को 44 प्रतिशत संभावित मतदाताओं का समर्थन हासिल था। वर्जीनिया में ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी से मामूली बढत पर हैं। इस प्रांत में 48 प्रतिशत संभावित मतदाता ओबामा को दोबारा राष्टñपति बनते देखना चाहते हैं जबकि 46 प्रतिशत रोमनी को इस पद के लिए पसंद करते हैं। कोलोरैडो में मामला बेहद करीबी है और ओबामा को यहां 48 फीसदी और रोमनी को 47 फीसदी संभावित मतदाताओं का समर्थन हासिल है, लेकिन फ्लोरिडा में ओबामा पिछडे हुए हैं। इस प्रांत में 48 फीसदी संभावित मतदाता रोमनी को व्हाइट हाउस पहुंचाना चाहते हैं, जबकि 47 फीसदी की पसंद ओबामा हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 03:02 PM
जिस किशोरी को पढाने का जिम्मा मुख्यमंत्री ने लिया वह विवाहित निकली

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मझगवां में हाल ही में हुए अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में गुटका बेचने वाली जिस किशोरी को पढाने और बडी हो जाने पर उसका विवाह कराने की जिम्मेदारी ली थी, उसने यह खुलासाकर चौका दिया है कि वह शादीशुदा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मझगवां विकास खंड में 31 अक्टूबर को अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चौहान को 14 वर्षीय किशोरी आशा गुप्ता के बारे में बताया गया था कि वह ट्रेनों में गुटका बेचने का काम करती है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे पढा-लिखा कर आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए अधिकारियों को समुचित कदम उठाने का निर्देश दिया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के मझगवां विकास खंड के परियोजना अधिकारी संजय उर्मलिया ने बताया कि आशा को सतना के एक शासकीय कन्या छात्रावास में जब ले जाया गया, तब उसने स्वयं के विवाहित होने की बात कही और अपने पति के पास भेजने की जिद करने लगी। बताया गया है कि उक्त किशोरी ने दिनेश गुप्ता को अपना पति बता रही है। अधिकारियों के मुताबिक यह किशोरी अपने से उम्र में काफी बडे इस व्यक्ति के बहकावे में आ गई है। उस पर छात्रावास में कडी निगरानी रखी जा रही है। इस बारे में कलेक्टर केके खरे ने अश्चर्य व्यक्त करते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:43 PM
सीसीआई ने अजय देवगन की याचिका खारिज की
एडीएफ ने अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ अभिनेता अजय देवगन की याचिका को खारिज कर दिया है। देवगन ने अपनी याचिका में यशराज फिल्म्स पर हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। सीसीआई ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई आधार नहीं है। अजय देवगन फिल्म्स (एडीएफ) ने कहा है कि उसने सीसीआई के इस आदेश के खिलाफ अपील की है। एडीएफ के प्रवक्ता ने एक कहा कि हम सीसीआई द्वारा अपने जायज मामले को खारिज किए जाने से क्षुब्ध हैं। हमने आदेश को अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती दी है। अजय देवगन फिल्म्स ने सीसीआई में अपील दायर कर कहा था कि यशराज फिल्म्स ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाते हुए एक्जिबिटर्स से कहा है कि वे शाहरुख खान अभिनीत ‘जब तक है जान’ के लिए ज्यादा स्क्रीन उपलब्ध कराएं। इससे देवगन की फिल्म ‘सन आफ सरदार’ प्रभावित हो रही है। दोनों ही फिल्में एक ही दिन यानी 13 नवंबर को दिवाली पर प्रदर्शित हो रही हैं। सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आयोग ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ अजय देवगन की याचिका खारिज कर दी है, क्योंकि इसमें कोई आधार नहीं है। यह शिकायत प्रतिस्पर्धा आयोग के नियमों के उल्लंघन के दायरे में नहीं आती। नियामक को इसमें प्रतिस्पर्धा कानून की धारा 3 के उल्लंघन का मामला नहीं दिखता।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:46 PM
स्वामी की याचिका खारिज
कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की चुनाव आयोग से की थी मांग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मान्यता को इस आधार पर रद्द करने की मांग की थी कि उसने एक कंपनी को 90 करोड़ रुपए का ऋण देकर नियमों का उल्लंघन किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी. एस. संपत की अध्यक्षता में आयोग ने स्वामी की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि उनकी याचिका किसी राजनीतिक दल की मान्यता समाप्त करने के लिए निर्धारित किसी भी आधार के तहत नहीं आती है। चुनाव आयोग ने डॉ. स्वामी को भेजे पत्र में कहा कि पार्टी की मान्यता रद्द करने के लिए आपने जो आधार बताया है, वह राजनीतिक दल की मान्यता समाप्त करने के लिए निर्धारित किसी भी आधार के तहत नहीं आता। आयोग ने कहा कि स्वामी द्वारा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 16ए का हवाला देते हुए लिखे गए तीन और पांच नवम्बर के पत्र विचार योग्य नहीं हैं। इस प्रावधान के तहत यदि कोई दल चुनाव आचार संहिता या आयोग के किसी निर्देश का पालन करने में विफल रहता है तो आयोग को उसकी मान्यता निलंबित करने या उसे वापस लेने का अधिकार है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 29बी और 29सी में प्रावधान है कि धारा 29ए के तहत पंजीकृत कोई राजनीतिक दल किस तरह से अपने लिए धन की व्यवस्था करेगा, लेकिन इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें यह कहा गया हो कि राजनीतिक दल किस तरह से इस धन का इस्तेमाल करेगा। आयोग ने यह भी कहा कि स्वामी के आरोपों के अनुसार अगर पार्टी ने आयकर कानून 1961 के किसी प्रावधान का कथित रूप से पालन नहीं किया है तो यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। स्वामी ने चुनाव आयोग को तीन नवम्बर को लिखे पत्र में कहा था कि प्रथम दृष्ट्या कांग्रेस ने चुनाव कानून और आयकर कानून के तहत अपराध किया है। इस मामले में सुनवाई करना और पार्टी की मान्यता समाप्त करने पर निर्णय करना जरूरी है। आयोग को लिखे पत्र में स्वामी ने आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को 90 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज देकर नियमों का उल्लंघन किया है, इसलिए उसकी मान्यता खत्म की जाए। आयोग ने उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाने सम्बंधी स्वामी के आरोप को भी गंभीरता से लेते हुए इन्हें पूरी तरह निराधार करार दिया और ठुकरा दिया। आयोग ने कहा कि स्वामी ने जिस अखबार की खबर का हवाला दिया है, उससे आयोग का कोई लेना-देना नहीं है। उसने तीन या चार नवम्बर को कोई निर्णय ही नहीं किया था। इसलिए फैसले को लीक करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। स्वामी ने अपने पत्र में कहा था कि एसोसिएटेड जर्नल को कांग्रेस पार्टी से 90 करोड़ रुपए का बिना जमानत का ऋण मिला, जिसे उन्होंने आयकर कानून के तहत गैर कानूनी होने का दावा किया, क्योंकि राजनीतिक दल वाणिज्यिक उद्देश्यों से ऋण नहीं प्रदान कर सकते हैं। यह ऋण राजनीतिक दलों के पंजीकरण और मान्यता के नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। आयकर अधिनियम की धारा 13ए और जन प्रतिनिधित्व कानून (आरपीए) की धारा 29ए में राजनीतिक दलों को किसी कंपनी को बिना ब्याज या ब्याज के साथ ऋण देने का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने स्वामी के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और झूठा दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि इस सम्बंध में कोई वाणिज्यिक उद्देश्य कैसे हो सकता है, जब ऋण पर कोई ब्याज नहीं लिया गया।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:49 PM
कांग्रेस ने किया स्वामी पर कटाक्ष

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज सुब्रमण्यम स्वामी पर चुनाव आयोग द्वारा उनकी याचिका को खारिज किये जाने के बाद कटाक्ष किया और कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि जनता पार्टी प्रमुख को इस कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी । स्वामी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी की मान्यता को इस आधार पर रद्द करने की मांग की थी कि उसने एक कंपनी को 90 करोड़ रूपये का रिण देकर नियमों का उल्लंघन किया है । कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह कानूनी स्थिति है । मुझे आश्चर्य है कि स्वामी को जानकारी नहीं है । वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका दावा है कि वह कानूनी परामर्शी हैं और अनेक मुकदमा लड़ चुके हैं ।’ आयोग ने स्वामी की अर्जी को इस आधार पर खारिज कर दिया कि यह किसी राजनीतिक दल की मान्यता को समाप्त करने के लिए निर्धारित किसी भी आधार के तहत नहीं आता । चुनाव आयोग ने डा स्वामी को भेजे पत्र में कहा, ‘पार्टी की मान्यता रद्द करने के लिए आपने जो आधार बताया है वह राजनीतिक दल की मान्यता को समाप्त करने के लिए निर्धारित किसी भी आधार के तहत नहीं आता ।’

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:53 PM
अब सीनियर जेठमलानी ने चलाया गडकरी पर तीर
कहा, तुरंत इस्तीफा दें गडकरी, भाजपा के अन्य नेता भी चाहते हैं छुटकारा

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर दबाव बढ़ाते हुए बुधवार को राम जेठमलानी ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की और इस मुद्दे पर जसवन्त सिंह और यशवन्त सिन्हा सहित तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं के अपने साथ होने का दावा भी किया। जेठमलानी ने यहां कहा कि मैं जसवन्त सिंह, यशवन्त सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा (तीनों लोकसभा सदस्य) के संपर्क में हूं। हम इस मुद्दे पर अपनी राय समान पाते हैं। हमारी स्पष्ट राय है कि पार्टी अध्यक्ष का इस्तीफा अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गडकरी तथा लालकृष्ण आडवाणी को अपनी तथा तीन अन्य नेताओं की ओर से पत्र लिखा है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि पत्र में क्या लिखा है। पिछले माह गडकरी की कंपनी से जुड़े कथित विवादों को लेकर उनके भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग सबसे पहले जेठमलानी ने ही की थी। उन्होंने कहा कि गडकरी को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में पार्टी को नुकसान होगा। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की हाल ही में हुई बैठक में पार्टी के विधान में संशोधन किया गया था, ताकि गडकरी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाया जा सके। जेठमलानी के पुत्र महेश ने मंगलवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि जब तक गडकरी पार्टी अध्यक्ष रहेंगे तब तक वह इससे नहीं जुड़े रह सकते। महेश जेठमलानी जाने-माने वकील हैं। राम जेठमलानी ने कहा कि गडकरी के मुद्दे पर आरएसएस में खींचतान जारी है और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे पर उन्हें संघ का समर्थन नहीं है। भाजपा में कुछ लोगों की राय है कि उन्हें अपनी मांग सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं करनी चाहिए। इस बारे में पूछने पर जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने पहले इस मुद्दे पर अंदरूनी तौर पर चर्चा की कोशिश की, लेकिन पार्टी में किसी ने भी उन्हें कोई चर्चा के लिए नहीं बुलाया। जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने पिछले माह लंदन से गडकरी के इस्तीफे की मांग की थी और सोचा था कि इस पर पार्टी अध्यक्ष विचार करेंगे तथा चर्चा के लिए उन्हें बुलाएंगे। गडकरी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया। और तो और, आरएसएस के विचारक एस. गुरूमूर्ति ने उनसे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान न देने का अनुरोध कर डाला। उनसे पूछा गया कि गडकरी की जगह किसे पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा के विधान के अनुसार, सर्वाधिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष को यह जिम्मा उठाना चाहिए। जेठमलानी ने दोहराया कि नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के बेहतर उम्मीदवार होंगे और उनके पास पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए समय नहीं है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:54 PM
गडकरी पर भाजपा के दिग्गजों का मनन
भाजपा कोर समूह की बैठक में गडकरी के समर्थन की संभावना

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेताओं में गहन चर्चा हो रही है, जबकि उनके समर्थन की घोषणा के लिए कोर ग्रुप की बैठक होने की संभावना है। मुखौटा कंपनियों द्वारा उनकी कंपनी के लिए संदिग्ध वित्त व्यवस्था किए जाने के आरोपों के चलते हमलों का सामना कर रहे गडकरी मंगलवार को पार्टी नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से उनके आवासों पर मिले तथा अपने ऊपर बन रहे दबाव के चलते स्थिति पर चर्चा की। बैठकें ऐसे समय हो रही हैं जब पार्टी सांसद राम जेठमलानी ने गडकरी के खिलाफ आरोपों के कारण उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने अपनी मांग पर तीन नेताओं जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन का दावा किया। सुषमा ने हालांकि, अपने ट्वीट में गडकरी का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि मीडिया में आई ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं कि मैं नितिन गडकरी का समर्थन नहीं कर रही हूं। मैंने हमेशा उनका समर्थन किया है और मैं अपना समर्थन दोहराती हूं। महासचिव धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात के प्रभारी सचिव बलबीर पुंज, संगठन सचिव राम लाल और मुरलीधर राव सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी माने जाने वाले अन्य पार्टी नेता भी मुद्दे पर चर्चा के समय सुषमा के आवास पर मौजूद थे। गडकरी के आवास पर होने वाली कोर समूह की बैठक में वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के भाग लेने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी गडकरी को इस्तीफे की सलाह नहीं देगी। उन्होंने कहा कि हालांकि गडकरी के लिए दूसरे कार्यकाल का मुद्दा वर्तमान में खुला रह सकता है। इसके लिए हाल ही में भाजपा ने अपने संविधान में संशोधन किया था। आरोपों के मद्देनजर कोर समूह ने एक पखवाड़े पहले गडकरी का समर्थन किया था और उनके इस्तीफे की संभावना से इन्कार किया था।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:54 PM
कांग्रेस ने गडकरी के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज नितिन गडकरी से जुड़े विवाद से जूझ रही भाजपा पर निशाना साधा लेकिन पार्टी प्रमुख के इस्तीफे की मांग करने से यह कहते हुए परहेज किया कि यह उस पार्टी का अंदरूनी मामला है । कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा ने हमेशा दो मुहीं बात की है क्योंकि उनकी दोहरी सदस्यता है । जब तक कि वे आरएसएस के सदस्य नहीं बनते वह भाजपा के सदस्य नहीं हो सकते । यह वहां की सामान्य परिपाटी है ।’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस गडकरी के इस्तीफे की मांग करेगी, चौधरी ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है जिसे उस पार्टी को खुद तय करना है । भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर दबाव बढाते हुए आज राम जेठमलानी ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है और इस मुद्दे पर जसवन्त सिंह और यशवन्त सिन्हा सहित तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं के अपने साथ होने का दावा भी किया है। पिछले माह गडकरी की कंपनी से जुड़े कथित विवादों को लेकर उनके भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग सबसे पहले जेठमलानी ने ही की थी। उन्होंने कहा कि गडकरी को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि इससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान होगा। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की हाल ही में हुई बैठक में पार्टी के विधान में संशोधन किया गया था ताकि गडकरी को दूसरी बार अध्यक्ष बनाया जा सके। कल जेठमलानी के पुत्र और जानेमाने वकील महेश जेठमलानी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि जब तक गडकरी पार्टी अध्यक्ष रहेंगे तब तक वह इससे नहीं जुड़े रह सकते ।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 09:59 PM
गडकरी ने विवेकानंद पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने बयान पर उठे तूफान के चलते कहा है कि उन्होंने स्वामी विवेकानंद एवं दाऊद इब्राहिम के बीच तुलना नहीं की थी और अपनी टिप्पणी से लोगों की भावना आहत होने पर वह ‘गहरा खेद’ प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं दोहराना चाहूंगा कि मैंने कभी भी स्वामी विवेकानंद की किसी से तुलना नहीं की। स्वामी विवेकानंद को गलत परिप्रेक्ष्य में पेश करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यदि स्वामी विवेकानंद के बारे में मेरे शब्दों से किसी भी तरह लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं गहरा खेद व्यक्त करता हूं। रविवार को भोपाल में एक भाषण के दौरान स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम के आईक्यू सम्बंधी गडकरी के बयान पर राजनीतिक हल्कों में जबर्दस्त विवाद छिड़ गया था। गडकरी ने अपने भाषण में कथित तौर पर कहा था कि ‘यदि मनोविज्ञान के अनुसार हम स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम के आईक्यू स्तर की तुलना करें तो यह समान हो सकता है, लेकिन विवेकानंद ने इसे राष्ट्र निर्माण, भाईचारे और आध्यात्म के लिए इस्तेमाल किया था, जबकि दाऊद ने अपराध की दुनिया में इसका इस्तेमाल किया। गडकरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रति मेरे मन में जो आदर है, वह किसी और के लिए नहीं है। उस परिप्रेक्ष्य में मैंने स्वामी विवेकानंद का जिक्र किया था कि उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल मानवता के कल्याण के लिए किया। उन्होंने कहा कि यह जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है कि मेरे शब्दों को भ्रम पैदा करने के लिए संदर्भ से परे पेश किया गया है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:01 PM
गडकरी के बचाव में मप्र के मंत्री के बयान को कांग्रेस ने बताया ‘बचकाना’

इंदौर। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की आध्यात्मिक संत विवेकानंद से तुलना करके मुश्किल में फंसे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में मध्य प्रदेश के एक काबीना मंत्री के कथित बयान को कांग्रेस ने आज बचकाना करार दिया। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने यहां कहा, ‘राज्य की भाजपा सरकार के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गडकरी के विवादास्पद बयान को गलत मानने से इंकार करते हुए कहा है कि जिस तरह राम और रावण तथा कृष्ण और कंस की तुलना की जाती है, उसी तरह भाजपा अध्यक्ष ने विवेकानंद और दाउद की तुलना की है ।’ सलूजा ने कहा, ‘विजयवर्गीय का यह बयान बचकाना है, क्योंकि राम और रावण तथा कृष्ण और कंस की तुलना नहीं की जाती, बल्कि इन पौराणिक किरदारों का प्रसंगवश जिक्र किया जाता है ।’ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल दागा, ‘गडकरी के बचाव में उतरे विजयवर्गीय को बताना चाहिये कि विवेकानंद और दाउद इब्राहिम के बीच ऐसा कौन सा प्रसंग है, जिसके बूते इन दोनों की तुलना की जा सकती है।’ उन्होने गडकरी के विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दाउद के आईक्यू की तारीफ देश के उन सभी निर्दोष नागरिकों का अपमान है, जो अंडरवर्ल्ड की शह पर हुए आतंकी हमलों में मारे गये हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:02 PM
नकवी, कटियार ने गडकरी पर आरोपों के मामले में चर्चा की

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा संचालित एक कंपनी में अनियमितताओं के आरोपों पर पार्टी में असहजता की स्थिति बढती दिखाई दे रही है और पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं मुख्तार अब्बास नकवी और विनय कटियार ने इस विषय पर यहां चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि नकवी और कटियार ने करीब एक घंटे तक बातचीत की और समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश से आने वाले दोनों नेताओं ने इस बाबत गुफ्तगू की कि पार्टी की छवि खराब हो रही है और कुछ किया जाना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने स्पष्ट तौर पर गडकरी को पद से हटाने की तो मांग नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान में शामिल रहने के दौरान पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात महसूस की। माना जा रहा है कि नकवी और कटियार ने पार्टी की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की जरूरत पर भी जोर दिया। उनकी बैठक ऐसे समय में हुई है जब भाजपा के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने सार्वजनिक तौर पर गडकरी के पद से हटने की मांग उठाई है। जेठमलानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि पार्टी के तीन बड़े नेता उनके साथ हैं जिनमें जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा हैं। नकवी और कटियार ने ऐसे समय में गुफ्तगू की जब गडकरी ने सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके घरों पर अलग अलग बातचीत की।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:03 PM
विवेकानंद को लेकर दिये बयान पर गडकरी के खिलाफ शिकायत

जामनगर (गुजरात)। स्वामी विवेकानंद की तुलना माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से करके उनके लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आज एक स्थानीय अदालत में शिकायत दाखिल की गयी और कार्रवाई की मांग की गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एल जी चूड़ासमा ने शिकायत पर सुनवाई के बाद फैसला नौ नवंबर तक के लिए सुरक्षित रखा। जामनगर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता और वकील हर्षद भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें गडकरी के बयानों का समर्थन करने के आरोप में भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण के खिलाफ भी उचित आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी है। गडकरी द्वारा रविवार को भोपाल में दिये गये बयान का हवाला देते हुए भट्ट ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद की तुलना भारत के सबसे वांछित अपराधी दाउद इब्राहिम से करके उन्होंने दुनियाभर में विवेकानंद के लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है।’ भट्ट ने इस मामले में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और धारा 298 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर शब्दों इत्यादि का इस्तेमाल करना) के तहत कार्रवाई की मांग की है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:04 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विवेकानंद पर गडकरी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज स्वामी विवेकानंद के बारे में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि लोगों को कुछ भी बोलते समय जनभावना का ध्यान रखना चाहिये लेकिन अध्यक्ष पद पर उनके बने रहने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जबकि भाजपा नेता राम जेठमलानी ने आज ही एक पत्र में गडकरी के इस्तीफे की मांग की है। संघ के प्रवक्ता राम माधव ने यहां कहा, ‘स्वामी विवेकानंद जैसे लोग दुनियाभर में काफी सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं। इसलिये जब हम उनके बारे में बात करें हमें यह ध्यान रखना होगा कि उनसे लाखों लोगों की भावनायें जुड़ी हुई हैं और हमें इस बारे में सतर्क रहना होगा।’ गडकरी पर पद छोडने के लिये बढते दबाव के बीच माधव ने कहा, ‘ऐसे मसले पार्टी द्वारा देखे जाते हैं। हमें इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी है।’ संघ ने कहा कि इस मामले पर भाजपा निर्णय करेगी। ‘वे सही व्यक्ति हैं और वे सक्षम व्यक्ति हैं।’ गडकरी की कंपनियों में संदिग्ध निवेश के बारे में माधव ने कहा, ‘जहां तक आरोपों का सवाल है, हमारे महासचिव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गडकरी ने स्वयं उन आरोपों की जांच करा लेने को कहा है। जांच पूरी होने दीजिये और तथ्य सामने आ जायेंगे।’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान मात्र एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह अभियान जारी रहेगा और यह जारी रहना चाहिये।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:05 PM
बयान पर गडकरी को लालू ने लिया आड़े हाथ

पटना। स्वामी विवेकानंद और अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम की बुद्धिमता (आईक्यू) की तुलना करने के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद ने आज कहा कि गडकरी की ही बुद्धिमता की जांच करनी चाहिए कि उनकी बुद्धिमता का स्तर किससे मेल खाता है। भाजपा अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए लालू ने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद की बुद्धिमता के स्तर की तुलना दाउद इब्राहिम से करने वाले गडकरी की बुद्धिमता के स्तर (आईक्यू) की जांच की जानी चाहिए। यह पता लगाया जाना चाहिए कि गडकरी का आईक्यू किसके बराबर है।’ लालू ने परोक्ष रूप से कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाने के बाद गडकरी परेशान हैं इसलिए उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे में ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘गडकरी को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष किस गुण के आधार पर बनाया गया। इसकी भी छानबीन की जानी चाहिए। भाजपा में एक से बढकर एक लोग थे किस गुण के आधार पर गडकरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया इसकी जांच होनी चाहिए।’ राजद नेता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में बुद्धिमता पूर्ण भाषण देकर देश का मस्तक उंचा किया था। गडकरी को जो जब अध्यक्ष बनाया है तो भाजपा को उनके बयान को झेलना भी पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:06 PM
पाकिस्तान में शिया धर्मगुरू की गोली मार कर हत्या

कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में आज एक शिया धर्मगुरू और उनके सहयोगी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । जाफरिया अलायंस पाकिस्तान के नेता अगा आफताब हैदर जाफरी और मिर्जा शाहिद अली की कराची के सद्दार इलाके में हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने जाफरी की कार पर गोली चला दी और इस हमले में दोनों लोगों की तुरंत मौत हो गई। जाफरी की हत्या की खबर मिलने के बाद शिया समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन किया है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:06 PM
राज्यपाल ने लोकायुक्त की नियुक्ति में संविधान का उल्लंघन किया : गुजरात

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय में कहा कि राज्यपाल कमला बेनीवाल ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर ए मेहता को राज्य सरकार की सहमति के बगैर ही लोकायुक्त नियुक्त करके संविधान के मानदंडों का उल्लंघन किया है। राज्य सरकार ने कहा कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह से ही काम करना होता है और लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में उसकी सहमति आवश्यक है। न्यायमूर्ति बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को कोई विशिष्ट अधिकार प्राप्त नहीं है जैसा कि वह दावा कर रही हैं। इस नियुक्ति के लिए राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सहमति लेनी होगी। वेणुगोपाल ने कहा कि राज्यपाल बेनीवाल ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किये बगैर ही असंवैधानिक तरीके से यह नियुक्ति की थी और यह संविधान की योजना के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात लोकायुक्त कानून 1986 की धारा तीन में प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते समय राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की मदद और सलाह से ही काम करना है।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा मामले में इस नियुक्ति के लिए मंत्रिपरिषद ने कभी कोई सलाह नहीं दी, इसलिए इस आधार पर ही इस कार्यवाही को संवैधानिक रूप से गलत घोषित किया जाना चाहिए। न्यायालय लोकायुक्त पद पर न्यायमूर्ति मेहता की नियुक्ति के खिलाफ राज्य सरकार और अहमदाबाद स्थित गैर सरकारी संगठन काउन्सिल फॉर सिविल लिबर्टीज के अध्यक्ष वी के सक्सेना की याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इन याचिकाओं में राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त के पद पर मेहता की नियुक्ति को सही ठहराने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गयी है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:07 PM
दूध ही नहीं मिठाइयां भी बेचेगी मदर डेयरी

नई दिल्ली। दूध से बने मिठाइयों की भारी व्यवसाय संभावनाएं देखते हुए मदर डेयरी ने दीवाली से पहले पारंपरिक मिठाइयों की पेशकश की है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि मिठाइयां स्थानीय खुदरा किराना स्टोरों के अलावा उसके चुनिंदा खुदरा बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध होंगी। मदर डेयरी के व्यवसाय प्रमुख (डेयरी उत्पाद) सुभाषिस बसु ने आज कहा, त्यौहारों के दौरान नकली खोआ और मिठाइयों को बेचे जाने की काफी खबरों को देखते हुए मदर डेयरी ने पारंपरिक मिठाइयों की पेशकश करते हुए उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं शुद्ध विकल्प देने का फैसला किया। कंपनी ने खोआ, छेना खीर, काजू बर्फी, काजू पिस्ता रोल, डोढा बर्फी और मिल्क केक की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि अधिकांश घरों से किसी विश्वसनीय स्रोत से उपभोक्ता पैक में खोआ की जरुरत थी जिसे विभिन्न मिठाइयों को बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सके। बसु ने कहा कि कंपनी खुद इन मिठाइयों को बनायेगी और इस काम के लिए किसी तीसरे पक्षकार को भी शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार की प्रतिक्रिया को देखते हुए हम आगे के लिए इस बारे में कोई फैसला करेंगे। मदर डेयरी की शुरुआत अग्रणी ‘आपरेशन फ्लड’ परियोजना के तहत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा वर्ष 1974 में की गई थी। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेलेटेबल लिमिटेड एनडीडीबी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:09 PM
विज्ञापनों पर खर्च नहीं किया जाएगा मंदिरों का पैसा : अदालत

शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि मंदिर के ट्रस्ट किसी स्मारिका में विज्ञापनों के माध्यम से कोई धन खर्च नहीं करेंगे। यह फैसला मंदिरों के खजाने के दुरुपयोग पर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुख्य न्यायाधीश कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति धरम चंद चौधरी की खंडपीठ ने रजनीश खोसला नामक व्यक्ति के पत्र को जनहित याचिका के तौर पर लेते हुए यह आदेश सुनाया। पत्र में कहा गया कि बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के खजाने से हिमाचल पर्यटन द्वारा 2009 में हमीर उत्सव के सिलसिले में प्रकाशित स्मारिका में एक इश्तहार के लिए एक लाख रुपये खर्च किये गये थे। पीठ ने मुख्य सचिव और मुख्य आयुक्त (मंदिर) को सभी आयुक्तों को यह दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया कि ‘भगवान के धन को स्मारिकाओं में विज्ञापनों के लिए खर्च नहीं किया जाएगा।’ मंदिर ट्रस्ट ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा था कि उपायुक्त के अनुरोध पर स्मारिका की सामग्री के साथ राशि भेजी गयी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:10 PM
क्लाडियस की हालत में मामूली सुधार

कोलकाता। यकृत के रोग से पीड़ित तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लेसली क्लाडियस की हालत में मामूली सुधार हुआ है। बंगाल हाकी संघ के सचिव गुरबख्श सिंह ने आज यह जानकरी दी। क्लाडियस के पूर्व साथी 87 वर्षीय पूर्व ओलंपियन केशव दत्त आज सुबह उनसे मिलने गये थे। केशव भी 1948 लंदन और 1952 हेलंसिकी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली हाकी टीम के सदस्य थे। सिंह ने कहा, ‘उन्होंने हम दोनों को देखा लेकिन पहचान नहीं पाये। वह कुछ बोलना चाहते थे। उनकी हालत में मामूली सुधार हुआ है। कल तक वह बेहोश थे।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने आज सुबह अपने पुत्र ब्रैंडन को पहचाना। सभी परीक्षण कर लिये गये है और चिकित्सक आशावादी हैं।’ क्लाडियस 85 वर्ष के हैं। उन्हें बेहोशी के कारण तीन दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिलासपुर में 1927 में जन्में क्लाडियस लंदन 1948, हेलंसिकी 1952 और मेलबर्न 1956 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली तथा रोम 1960 में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:10 PM
कांग्रेस भ्रष्टाचार की पर्यायवाची : जावड़ेकर

देहरादून। कांग्रेस को भ्रष्टाचार का ‘पर्यायवाची’ बताते हुए भाजपा ने आज दावा किया कि उसका पतन शुरू हो चुका है और हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव हारने के बाद वह 2014 में होने वाले लोकसभा आम चुनावों में केंद्र की सत्ता से भी बेदखल हो जायेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक दिनी कार्यक्रम की समाप्ति पर दिल्ली वापस जाते समय यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा ‘कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन चुकी है। जिस तरह कोई खिलाड़ी खेल में अपने रिकार्ड तोड़ता है, उसी तरह कांग्रेस भी भ्रष्टाचार के अपने रिकार्ड तोड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भ्रष्टाचार और मंहगाई अपने चरम पर पहुंच जाता है, तब देश में हमेशा सत्ता परिवर्तन होता है और 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भी ऐसा ही होगा और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जायेगी। पिछले महीने हुए टिहरी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस को भाजपा के हाथों मिली हार का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पतन की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, हिमाचल में हम दोबारा सरकार बनायेंगे । गुजरात में तो हम आयेंगे ही और 2014 में हम कांग्रेस को केंद्र से भी बेदखल कर देंगे। बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश :एफडीआई: की सीमा बढाये जाने के केंद्र की मंशा के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा बीमा में एफडीआई की सीमा 26 फीसदी से ज्यादा किये जाने के पक्ष में नहीं है और अगर केंद्र सरकार ऐसा कोई प्रयास करती है तो उसका विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीमा में एफडीआई की सीमा बढाने का फैसला जनविरोधी होगा क्योंकि उससे बेरोजगारी की समस्या और बढेगी। रियायती दर पर मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित किये जाने की बाबत जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार से साल भर में छह की बजाय 15 छूटयुक्त सिलेंडरों को देने की मांग करती है। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में आयेगी तो हर परिवार को साल भर में कम से कम 15 रसोई गैस सिलेंडर रियायती दर पर उपलब्ध करायेगी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:11 PM
आध्यात्मिक मर्गदर्शन के अभाव में आंदोलन का हाल पटाखे जैसा हो जायेगा : शंकराचार्य

नई दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन की तुलना आतिशबाजी से करते हुए गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि ऐसे आंदोलन पटाखे की तरह हैं जो पहले चमकते हैं और फिर फुस्स हो जाते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, योगगुरू रामदेव का नाम लिये बिना निश्चलानंद सरस्वती ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरु करने वालों ने राजनैतिक नेताओं से तो समर्थन और सहयोग मांगा लेकिन किसी आध्यात्मिक गुरु से संपर्क नहीं किया।’ उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को सकारात्मक दिशा में आगे बढाने के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक मार्गदर्शन की आवश्यकता है और भ्रष्टाचार निवारण और राजनैतिक सुधार के लिये आंदोलन चलाने वालों को धार्मिक मार्गदर्शन भी लेना चाहिये था। सरस्वती ने कहा, ‘ऐसे आंदोलन आतिशबाजी की तरह हैं जो पहले चमकते हैं और फिर फुस्स हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि देश में आरक्षण की व्यवस्था प्रगति की बाधक है। उनका मानना है कि इस व्यवस्था से प्रतिभा की हानि होती है। उन्होंने कहा कि आजकल राजधर्म की जगह राजनीति ने ले ली है और अराजक तत्व हावी हो गये हैं इसलिये सांस्कृतिक चेतना की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:12 PM
लडकियों ने छेडखानी करने वाले कांस्टेबल को सबक सिखाया :gm:

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा में कल नर्सिंग छात्राओं ने छेड़छाड़ करने वाले एक पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्राओं ने पुलिस कांस्टेबल शंकर लाल की उस समय पिटाई की जब उसने हास्टल के बाहर खडी लडकियों को अपशब्द कहे और अश्लील फब्तियां कसीं। पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:13 PM
टाटा समूह और इंफोसिस ने बना ली थी केजरीवाल से दूरी
राजनीतिक गतिविधियों के लिए केजरीवाल को नहीं दिया कोई चंदा : मूर्ति

नई दिल्ली। टाटा समूह के बाद इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी कहा है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक गतिविधियों के लिए कोई चंदा नहीं दिया। उन्होंने दो महीने पहले अरविंद की ओर से आर्थिक मदद के लिए किए गए निवेदन को अस्वीकार कर दिया। वर्ष 2008 में मूर्ति केजरीवाल के पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन को पांच सालों के लिए प्रति वर्ष 25 लाख रुपए देने के लिए राजी हो गए थे। उन्होंने टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट को भी सूचना के अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संस्था को इतनी ही राशि देने के लिए तैयार किया था। मूर्ति ने कहा था कि जब केजरीवाल ने आर्थिक सहायता मांगने के लिए सितंबर 2012 में मुझसे संपर्क किया तो मैंने मना कर दिया था। अत: मैंने केजरीवाल की राजनीतिक गतिविधियों को आर्थिक सहयोग नहीं दिया है। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से अलग होने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने और बदलाव लाने के लिए एक राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की थी। मूर्ति ने कहा कि केजरीवाल ने सूचना के अधिकार के क्षेत्र में अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों और जनता के प्रयासों को पहचान दिलाने के लिए पुरस्कारों की स्थापना के लिए कोष के लिए वर्ष 2008 में उनसे संपर्क किया था। मूर्ति ने कहा कि मैंने 2008 व 2009 के लिए 25 लाख, 2010 के लिए 37 लाख, 2011 के लिए 25 लाख रुपए भेजे थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुझे मई 2011 में भी लिखा था कि संस्था का लिपिकालय जन लोकपाल बिल बनाने में व्यस्त है इसलिए वे 2011 में पुरस्कार नहीं दे पाएंगे। उन्होंने मुझसे यह भी पूछा था कि क्या इस 25 लाख की राशि का इस्तेमाल जन लोकपाल बिल के प्रयास में आने वाले लिपिकीय खर्च में किया जा सकता है? मूर्ति ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल का यह निवेदन स्वीकार कर लिया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि देश को एक ‘उदार लेकिन प्रभावी’ लोकपाल बिल की जरूरत है। हालांकि टाटा ने कल कहा था कि उन्होंने इस निवेदन को अस्वीकार कर दिया था और पीसीआरएफ ने वर्ष 2011 के लिए दिया गया टाटा का 25 लाख का फंड लौटा दिया था। इसके बाद से टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संस्था को कोई भी पैसा नहीं दिया गया।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:14 PM
शिक्षा के अधिकार कानून का दायरा बढेगा
केब की बैठक 8 नवम्बर को

नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की 60वीं महत्वपूर्ण बैठक अब 8 नवम्बर को यहां होगी, जिसमें शिक्षा के अधिकार कानून के दायरे में प्री स्कूल को शामिल करने तथा दसवीं कक्षा तक इस कानून का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाने की उम्मीद है। मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू इस बैठक का उद्घाटन करेंगे और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर तथा जितिन प्रसाद भी इसमें भाग लेंगे। पहले यह बैठक एक नवम्बर को प्रस्तावित थी, पर मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तीनों मंत्रियों को बदले जाने के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में विश्वविद्यालय शिक्षा में सुधार की केब की समिति की सिफारिशों, स्कूली परीक्षा में नकल को रोकने के लिए केब समिति की सिफारिशों, पॉलिटैकनिक में सुधार, उच्च शिक्षा के फ्रेमवर्क, शिक्षा के अधिकार कानून की समीक्षा तथा अखिल भारतीय शिक्षा सर्वेक्षण पर चर्चा होगी। केब की पिछली बैठक 6 जून 2012 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की अध्यक्षता में हुई थी। 8 नवम्बर की बैठक में योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव, विभिन्न जिलों के शिक्षामंत्री तथा उच्च शिक्षा सचिव, प्राथमिक शिक्षा सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद तथा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष, एलसीआईटी की निदेशक, सीबीएसई के अध्यक्ष, दिल्ली, पुणे विश्वविद्यालय, गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा शबनम हाशमी विनोद रैणी, तीस्ता शीतलवाड़ आदि भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:14 PM
पाकिस्तान में छिपे हैं मुंबई के गुनहगार : शिंदे
ठोस सबूत मुहैया कराने के बावजूद नहीं हो रही कोई कार्रवाई

रोम। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि 1993 के मुंबई के सिलसिलेवार बम विस्फोटों के षड्यंत्रकारी पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं और ठोस सबूत मुहैया कराने के बावजूद इस्लामाबाद ने इन भगोड़ों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मुंबई विस्फोटों का मुख्य षडयंत्रकारी दाऊद इब्राहीम है और वह अब भी फरार चल रहा है। उसके भी पाकिस्तान में छिपे होने की बात सामने आती रही है। इंटरपोल महासभा की बैठक में शिंदे ने कहा कि भारत कई मोर्चों पर आतंकवाद, खासकर सीमापार आतंकवाद की बड़ी चुनौतियों का लगातार सामना कर रहा है। दक्षिण एशिया में आतंकवाद एक प्रभावी रणनीतिक हथियार के तौर पर सामने आया है। गृह मंत्री ने 1993 के विस्फोटों का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को ठोस सबूत मुहैया कराने और उसके साथ नियमित संवाद करने के बावजूद इस जघन्य अपराध के सभी षणयंत्रकारी सुरक्षित शरणस्थली में मौजूद हैं और उन्हें अभी न्याय के जद में लाया जाना है। साल 1993 में मुंबई के कई प्रमुख स्थानों पर हुए विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हो गए थे। सर्वविदित है मौजूदगी : शिंदे ने पाकिस्तान में छिपे इन षड्यंत्रकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी देश में इन लोगों की मौजूदगी सर्वविदित है और इनके खिलाफ इंटरपोल के नोटिस 1993 से ही लंबित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यह दिखाया है कि साधारण तरकीब और सामान्य हथियारों के जरिए भी वे 2008 के मुंबई हमले जैसी बड़ी तबाही मचा सकते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवादी हमलों में जान और माल का बड़ा नुकसान हुआ है। आतंकवादियों ने खौफ पैदा करके हमारी जिंदगी पटरी से उतारने की कोशिश की। सौभाग्यवश, भारतीय समाज ने बार-बार संयम का परिचय दिया और आतंकवादी हमलों के सामने झुकने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि 1993 और 2008 के मुंबई हमलों अथवा अमेरिका में 2001 का हमले इस बात को रेखांकित करते हैं कि खुफिया और जांच एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:15 PM
छह गैस सिलेंडरों के फैसले पर संसदीय समिति ने जताया एतराज

नई दिल्ली (लोसं)। तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के लिए बनाई गई संसदीय समिति ने एलपीजी सिलेंडर के मानक तय करने पर एतराज जताया है। संसदीय समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि छह सिलेंडर की मानक सीमा को समाप्त कर इसकी संख्या और बढ़ाई जाए। संसदीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में सरकार की ओर से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की सीमा निर्धारित करने पर चर्चा हुई। समिति मानती है कि छह सिलेंडर में किसी भी परिवार का सालभर का रसोई का खर्चा नहीं चल सकता है। सरकार को इसकी सीमा बढानी चाहिए। संसदीय समिति ने अपना सुझाव सरकार के पास भेज दिया है। सनद रहे कि सरकार ने प्रत्येक गैस कनेक्शन पर एक साल में सब्सिडी वाले छह सिलेंडर देने का फैसला किया था और इस पर अमल भी शुरू हो चुका है। इस बीच, कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस शसित राज्यों में सब्सिडी वाले तीन सिलेंडर मुहैया कराने की घोषणा की गई। सोनिया गांधी के इस कदम से कांग्रेस शासित राज्य के लोगों को तो राहत मिल गई लेकिन देश के बाकी राज्यों की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:16 PM
अब यशवंत सिन्हा ने दिया शून्यकाल का समय बदलने का सुझाव
सदन साल मे चले एक सौ अस्सी दिन

नई दिल्ली। लोकसभा के प्रश्नकाल के समय को बदलने पर चले लंबे विचार मंथन के बाद अब शून्यकाल के समय को बदलने के विचार सामने आने लगे हैं। इसकी पहल भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने की है। सिन्हा ने लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत ही शून्य प्रहर से करने का सुझाव लोकसभा स्पीकर को देते हुए एक पत्र लिखा है। सिन्हा ने पत्र में स्पीकर मीरा कुमार को लिखा है कि शून्य प्रहर में हर सांसद अपने क्षेत्र के विषय उठाना चाहता है जिसके कारण शोरशराबा होता है और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि शून्य प्रहर को सदन की कार्यवाही के प्रारंभ होते ही स्थानांतरित कर दिया जाए तथा सदस्यगण अध्यक्ष द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्थानीय महत्व के मुद्दों को सदन के समक्ष विचार के लिए लाएं। सिन्हा ने प्रश्नकाल को खिसकाकर शून्यकाल के स्थान पर ले जाने का सुझाव भी दिया है। यह ध्यान दिला दें कि लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार भी इसके पहले प्रश्नकाल को बार-बार स्थगित किए जाने से चिंतित रहीं हैं और उन्होंने इसके लिए कोई दूसरा समय निर्धारित करने के संबंध में पार्टियों से पहले विचार मंथन भी किया था लेकिन उस पर कोई नतीजा नहीं निकल सका था। पत्र में सिन्हा ने संसद की कार्यवाही को साल में कम से कम 180 दिन चलाए जाने का सुझाव भी दिया है। इसके लिए उन्होंने संसद के नियमों में संशोधन के सुझाव दिए ताकि राष्टñपति नियमों के अनुसार लोकसभा की कार्यवाही को तय कैलेंडर के अनुसार आहूत करने के लिए कह सकें। अभी राष्टñपति की बाध्यता है कि वह मंत्रिमंडल की सलाह पर ही लोकसभा को बैठक प्रारंभ करने के लिए बुला सकते हैं। पत्र में सिन्हा ने बाकायदा एक समय सारणी भी सुझाई है जिस पर अध्यक्ष विचार कर सकतीं हैं। सिन्हा ने अपने विचार रूल कमेटी के सदस्य के नाते भेजा है। एक अन्य सुझाव में उन्होंने संसद की स्थाई समिति की बैठकों को मीडिया तथा अन्य दूसरे इच्छुक लोंगो के लिए खोल देने का सुझाव भी दिया है। मीडिया को दूर रखने से उन सांसदों को बहुत नुकसान होता है जो पब्लिक की नजरों में आने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण गोपनीयता के कारण ही अनचाहे रूप में सूचनाएं भी लीक होती हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:17 PM
रायपुर में टर्मिनल भवन का बुधवार को लोकार्पण करेंगे राष्ट्रपति

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना विमानतल के नए टर्मिनल भवन का बुधवार को राष्ट्रपति लोकार्पण करेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बुधवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इस टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि देश में 35 विमानतल में नए टर्मिनल भवन बनाए जाने का फैसला किया गया था, जिसमें से रायपुर भी एक है। रायपुर के नवनिर्मित टर्मिनल भवन की क्षमता सात सौ यात्रियों की है, जिसमें से पांच सौ घरेलू उड़ानों के लिए तथा दो सौ अंंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए है। उन्होंने बताया कि माना विमानतल का रन-वे साढ़े सात हजार फीट का है तथा इसकी लंबाई को बढ़ाकर नौ हजार फीट किया जा रहा है। राज्य शासन से इस सम्बंध में बातचीत की गई है। अग्रवाल ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बने इस नए टर्मिनल भवन को इस महीने की 10 तारीख से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:17 PM
भ्रष्टाचार के खुलासों से कैग को समाज में बदलाव की उम्मीद
नागरिक संगठन हुए बहुत समझदार, अपने कृत्यों के लिए लोग खुद होंगे जिम्मेदार : राय

शिलांग। भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित भ्रष्टाचार के मामले सामने लाए जाने की पृष्ठभूमि में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय ने कहा है कि नागरिक समूह बहुत समझदार हो गए हैं और उनकी जरूरत बढ़ गई हैं। राय ने यह भी कहा कि आज ऐसे समय में नैतिकता, जवाबदेही, शुचिता और पारदर्शिता के मुद्दे महत्वपूर्ण हो गए हैं जब सभी अपने कृत्यों के लिए जिम्मेदार होंगे। नॉर्थ ईस्टर्न हिल्स यूनिवर्सिटी के 20वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कैग ने कहा कि नागरिक समूह आज अधिक विवेकशील और मांग वाले हो गए हैं। पहले जो लोग चुप रह कर बर्दाश्त कर लेते थे वह अब बोलने लगे हैं। समय आ गया है जब हम अपने किए के लिए जवाबदेह ठहराए जाएंगे और एक आदर्श समाज की नींव इसी तरह रखी जाती है। राय ने देश के पहले उपराष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन के एक भाषण को उद्घृत करते हुए कहा कि उच्च स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, सत्ता के लालच, मुनाफा की प्रवृत्ति और कालाबाजारी की वजह से हालिया समय में देश की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगा है। जब तक इन्हें खत्म नहीं किया जाता तब तक हम न तो प्रशासन में दक्षता के मानकों में सुधार कर सकेंगे और ना ही जीवन के लिए जरूरी वस्तुओं का उत्पादन एवं वितरण हो पाएगा। इस मौके पर 8,035 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें से 34 को अलग-अलग विषयों में डॉक्टरेट की डिग्री से नवाजा गया। राय ने कहा कि सार्वजनिक प्रशासन या कॉरपोरेट प्रशासन में सत्यनिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:18 PM
श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने के कक्ष सुदृढ करने को उच्चतम न्यायालय की हरी झंडी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने के कक्षों को सुदृढ करने को आज हरी झंडी दे दी। कहते हैं कि इस तहखाने में डेढ लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की बहुमूल्य संपदा है। न्यायमूर्ति आर एम लोढा और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की खंडपीठ ने कहा कि तहखाने के इस कक्ष को सुदृढ करने पर 80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इस राशि का भ्ुागतान राज्य सरकार और मंदिर प्रबंधन करेगा। इसकी लागत के दो तिहाई हिस्से का भुगतान राज्य सरकार और एक तिहाई हिस्से का भुगतान मंदिर प्रबंधन करेगा। इस बीच, न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि इस संपदा का पता लगाने और उसके मूल्यांकन का काम अगले साल जून तक पूरा कर लिया जायेगा। इस मंदिर के तहखाने में छह कक्ष हैं जिनमें अनमोल वस्तुएं रखी हुयी हैं। न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति अब तक पांच कक्ष खोल चुकी है और इसमें रखी धरोहरों की सूची तैयार कर चुकी है। अब केवल इसका ‘बी’ कक्ष ही खोलना शेष है। विशेषज्ञ समिति में इसरो, सी-डैक, भूविज्ञान अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञों के साथ ही केरल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। वास्तुकला के इस नायाब और भव्य नमूने का पुनर्निर्माण दक्षिणी केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों पर शासन करने वाले ट्रावनकोर के राजघराने ने 18वीं सदी में किया था। आजादी के बाद भी यह मंदिर राजघराने द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट के पास ही था।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:19 PM
जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए ओडीशा एजेंसी स्थापित करेगा

भुवनेश्वर । ओडीशा में जैविक खेती की जबर्दस्त संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि राज्य सरकार जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिए एक अलग से एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है। भारतीय जैविक खेती संघ द्वारा आयोजित जैविक खेती करने वाले किसानों के द्वैवार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा कि प्रदेश ने वर्ष 2008 में एक प्रगतिशील कृषि नीति को तैयार किया था जिसमें जैविक खेती पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा, यह नीति जैविक प्रामाणिक फसलों को पैदा करने वाले किसानों के लिए टिकाउ सहायता को समर्थन देता है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जमीन का दोहन नहीं हुआ है तथा जैविक खेती क्रियाकलापों के कारण जमीन में कम विषाक्तता है और इस स्थिति के कारण ओडीशा एक बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कपास, हल्दी, अदरख, दलहन और चावल की सुगंधित किस्मों का नियमित तौर पर निर्यात किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:22 PM
अमेरिका ने किया मतदान, ओबामा और रोमनी दिल थामकर बैठे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19523&stc=1&d=1352226144

वाशिंगटन। दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज अमेरिकी अवाम ने मतदान किया। अब दोनों उम्मीदवार राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी नतीजे के इंतजार में दिल थामकर बैठे हैं क्योंकि मुकाबला कांटे का है और पलड़ा किसी का भी भारी हो सकता है। न्यू हैम्पशायर में एक छोटे कस्बे डिक्सचिवले नोच के मतदााताओं ने देर रात के बाद मतदान आरंभ होने के तत्काल बाद सबसे पहले मत डाले। डिक्सविले नोच के लोग 1960 से सबसे पहले मतदान करते आ रहे हैं। अब तक इन लोगों ने 13 विजेताओं में से सात का समर्थन किया है। ऐसा पहली बार है कि यहां ओबामा (51) और रोमनी (65) के बीच मुकाबला बराबरी छूटा है। दोनों को पांच पांच मत मिले हैं। यह इस बात का संकेत है कि मुकाबला काफी नजदीकी रहेगा। भारत और दूसरे कई लोकतांत्रिक देशों की तरह अमेरिका में मतदान शुरू होने और खत्म होने का एक ही समय नहीं होता। यहां अलग अलग स्थानों पर मतदान का समय अलग होता है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव एक ऐसी प्रणाली के तहत होता है जहां प्रत्येक राज्य में आबादी के आधार पर खास निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के मतों की संख्या तय है । यह संख्या 538 की है। राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 270 मत हासिल करने होते हैं। इससे पहले ओबामा और रोमनी दोनों प्रचार अभियान विभाग ने जीतने का दावा किया। रिपब्लिकन नीतिकार कार्ल रोव ने दावा किया कि रोमनी को 285 इलेक्टोरल वोट :चुनाव जीतने के लिए जरूरी से अधिक: मिलेंगे । ओबामा के प्रचार अभियान समूह की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि प्रचार सही दिशा में बढ रहा है । उन्होंने रोमनी के जीत के दावे को कोरी कल्पना करार दिया । जॉर्ज मैशन यूनिवर्सिटी के यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के आंकड़ों के मुताबिक तीन करोड़ पांच लाख से अधिक मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं । ओबामा भी अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ मतदान के दिन से पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं और ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं । राष्ट्रपति और रोमनी के बीच चल रही चुनावी जंग ऐसे 10 राज्यों पर केंद्रित हो गई है जिनका रुख आखिरी क्षण में कभी भी किधर भी हो सकता है । ओबामा ने अपना प्रचार अभियान कल कोलराडो के एक कम्युनिटी कॉलेज में खत्म कर दिया था । चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है । वाशिंगटन-एबीसी के कल जारी हुए नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा के पक्ष में 50 फीसदी मत जा सकते हैं, जबकि रोमनी के पक्ष में मतों का आंकड़ा 47 प्रतिशत है। सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि इसमें तीन प्रतिशत त्रुटि की संभावना हो सकती है। सीएनएन के सर्वेक्षण में दोनों को बराबरी पर बताया गया है । दो अन्य सर्वेक्षणों रैसमुसेन रिपोर्ट्स और गैलप के अनुसार रोमनी अपने प्रतिद्वंद्वी ओबामा से एक अंक आगे हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:24 PM
अमेरिकी चुनाव से जुड़ी ‘पहेलियां’ सुलझीं

वाशिंगटन। कभी आपके मन भी सवाल उठा कि अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा क्यों होता है? रिपब्लिकन को लाल रंग से क्यों जोड़कर देखा जाता है अथवा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम बराबरी पर छूटे तो क्या होगा? जानकारों ने ऐसे सभी सवालों के जवाब तलाश लिए हैं। कई लोगों का सवाल यह भी हो सकता है कि राष्ट्रपति पद के लिए मतदान नवंबर में और मंगलवार के दिन ही क्यों होता है? इसका जवाब सीधे तौर पर मौसम, फसल और प्रार्थना से जुड़ा हुआ है। सीएनएन के अनुसार बहुत समय पहले अमेरिका में लोग घोड़ों पर सवार होकर मतदान के लिए जाया करते थे। मंगलवार का दिन उपयुक्त था क्योंकि रविवार को लोग प्रार्थना करते हैं और अपने घर पर वे वक्त से लौट आते थे। नवंबर का महीना इसलिए चुना गया क्योंकि यह फसल की कटाई और तेज सर्द के बीच का वक्त होता है। सर्द मौसम में घोड़े की सवारी करना लोगों के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता था। डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा होने के पीछे भी एक कहानी है। 1828 में डेमोक्रेट एंड्रयू जैक्सन के आलोचकों ने उन्हें ‘जैकास’ नाम दिया था क्योंकि उनके विचार बड़े लोकप्रिय हुए थे। जैक्सन का नारा था, ‘जनता को शासन करने दो।’ जैक्सन ने गधे की तस्वीर के साथ चुनाव में शामिल होने का फैसला किया। चुनाव प्रचार में भी उन्होंने गधे की तस्वीर का इस्तेमाल किया। बाद में कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने डेमोक्रेटिक पार्टी का बोध कराने के लिए गधे की तस्वीर का इस्तेमाल किया। इसके बाद से ही गधा डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक बन गया। एक सवाल यह कि डेमोक्रेट का रंग नीला और रिपब्लिकन का लाल क्यों होता है। दरअसल, ये दोनों रंग अमेरिकी झंडे में होते हैं। दोनों रंग के झंडे दो विपरीत धु्रवों पर हैं। इस कारण ये दोनों अलग रंग का इस्तेमाल करते हैं।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:26 PM
मुठभेड़ में मारा गया वर्दीधारी नक्सली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ मेंं एक नक्सली को मार गिराया। जिले में चल रहे खोजी अभियान के दौरान मंगलवार को जिला पुलिस बल, एसटीएफ और सीआरपीएफ का संयुक्त दल रवाना किया गया था। दल जब पुसनार गांव के जंगल मेंं पहुंचा, तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की, तब नक्सली जंगल की ओर भाग गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल की खोजबीन की, तब एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक भरी बंदूक और अन्य सामान बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान कराई जा रही है।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:27 PM
ईरान पर हमले के लिए तैयार था: नेतन्याहू

यरूशलम ! इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि आर्थिक प्रतिबंधों के नाकाम रहने की स्थिति में वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए ईरान पर हमले का आदेश देने को तैयार थे। नेतन्याहू ने इस्राइल के एक चैनल से कहा कि ईरान जब तक वह इस्राइल की सत्ता में हैं तब तक ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरी होता तो मैं हमले के आदेश देने का बटन दबाने को तैयार था। जब तक मैं प्रधानमंत्री हूं तब तक ईरान को परमाणु बम विकसित नहीं करने दूंगा।’

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:29 PM
चीन के बो स्कैंडल में आया नया मोड़
दिवंगत ब्रिटिश कारोबारी ‘एम-16’ का जासूस था

बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर किए गए बो शिलाई से जुड़े स्कैंडल में इस खुलासे के साथ नया मोड़ आ गया है कि शिलाई की पत्नी ने जिस ब्रिटिश कारोबारी नेल हेवुड की हत्या की थी, वह ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ‘एमआई-6’ के जासूस के रूप में काम कर रहा था। अमेरिकी समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, हेवुड चीन में शिलाई और कम्युनिस्ट पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नजदीकी संपर्क में था। वह ब्रिटिश खुफिया सेवा को सूचनाएं मुहैया कराता था। यह नया खुलासा आठ नवंबर को होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस और शिलाई के खिलाफ मुकदमे की शुरुआत से ठीक पहले हुआ है। इस कांग्रेस में चीन में नए नेतृत्व का चुनाव होना है। कभी पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार माने जाने वाले शिलाई पर हत्या एवं भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलने वाला है। शिलाई पर लगे आरोपों के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि चीन के न्यायिक अधिकारियों ने पहले ही गु कैलाई और उनके सहयोगी झांग जियाओजुन की ओर से की गई हत्या पर फैसला दिया है। शिलाई के मामले को पार्टी के अनुशासन और राष्ट्रीय कानून के अनुसार निपटाया जाएगा। शिलाई की पत्नी गु कैलाई को हेवुड की हत्या के मामले में मौत की निलंबित सजा सुनाई गई है, जबकि झांग को नौ साल जेल की सजा दी गई है। दोनों को चीन की एक अदालत ने इसी साल सितंबर में सजा सुनाई थी। अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेवुड एमआई-6 के एक अधिकारी को शिलाई के बारे में बताता रहा था। एमआई-6 के साथ हेवुड के ताल्लुक की बात पहले भी सामने आई थी, लेकिन ब्रिटिश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि वह किसी भी तरह से सरकारी कर्मचारी नहीं था। अपने बयान में गु ने कहा कि उसका हेवुड के साथ कारोबारी समझौता था और उसने उसे जहर दिया क्योंकि इस ब्रिटिश नागरिक ने इंग्लैंड में पढ़ने वाले उसके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। हेवुड ने चीन की महिला से शादी की थी।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:29 PM
भारत-इसराइल सम्बंधों के 20 साल पूरे होने पर टिकट जारी

तेल अवीव। भारत और इसराइल ने द्विपक्षीय रिश्तों के 20 साल पूरा होने तथा दिवाली और हनुकाह जैसे पावन त्योहारों के मौके पर यहां डाक टिकट जारी किए हैं। भारतीय डाक की महानिदेशक और सचिव मंजुला पाराशर, इसराइल में भारत के नए राजदूत जयदीप सरकार तथा इसराइल पोस्टल कंपनी के प्रमुख सासी शिलो ने दोनों देशों के कई अधिकारियों की मौजूदगी में डाक टिकट जारी किए। भारतीय राजदूत ने दोनों देशों के बीच जनसंपर्क को बढ़ाने तथा परस्पर सद्भाव एवं मित्रता को गति देने का आह्वान किया। समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सरकार ने कहा कि भारत में यहूदी धर्म के प्रति बहुत सम्मान है, क्योंकि हम लोग सभी दूसरे धर्मों को पूरा सम्मान देते हैं। आज संयुक्त रूप से डाक टिकट का जारी किया जाना न सिर्फ रणनीतिक सम्बंधों में बड़े आयाम का प्रदर्शन है, बल्कि यह समान ढांचागत परंपरा एवं त्योहार के प्रकाश को भी प्रज्वलित करता है। संयुक्त डाक टिकट के महत्व पर जोर देते हुए मंजुला ने कहा कि समय के साथ डाक टिकट को काफी महत्व मिला है। यह न सिर्फ किसी देश की संप्रभुता को रेखांकित करता है, बल्कि इस तरह के महत्वपूर्ण समारोहों को मनाने का एक जरिया भी है। दिवाली की तरह हनुकाह को भी बुराई पर अच्छाई तथा अन्याय पर न्याय की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। भारत-इसराइल सम्बंधों पर जोर देते हुए शिलो ने कहा कि तकनीकी आधुनिकता के दौर की चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों के डाक सेवाओं को सहयोग करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
06-11-2012, 10:30 PM
पहरेदार ही निकले दगाबाज
गुजरात में 2.9 किलोग्राम चांदी के साथ निगरानी दस्ते के सदस्य गिरफ्तार

साबरकांठा। जिले के बाहरी इलाके मोदासा शहर में चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के पांच सदस्यों के पास से 1.70 लाख रुपए कीमत की 2.9 किलोग्राम चांदी की र्इंटें मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एसएसटी सदस्यों के पास से आज चांदी की पांच ईंटें बरामद की गई। एसएसटी का निर्माण नकदी प्रवाह पर निगरानी रखने के लिए किया गया है और पूरे राज्य में उनको तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस दल ने राणा सैयद बायपास क्रासिंग पर राजस्थान राज्य परिवहन की एक बस को रोका और 12.5 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। बाद में करीब 2.9 किलोग्राम की पांच ईटें उससे जबरदस्ती लेने के बाद उसे छोड़ दिया। बांसवाड़ा से आ रहे उस व्यक्ति को यह सामान राजकोट में एक कारोबारी को देना था, लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। बाद में उसने स्थानीय खुफिया शाखा में यहां पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उसने अपने दुकान मालिक को भी बुलाया, जिसके बाद दस्तावेज पेश किया गया।

Dark Saint Alaick
07-11-2012, 01:46 PM
ओबामा को निर्णायक बढत, दूसरा कार्यकाल तय

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस की दौड़ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ निर्णायक बढत बनाने के साथ दूसरा कार्यकाल हासिल करने की ओर तेजी से बढ रहे हैं। चुनाव सर्वेक्षण में जो अनुमान लगाए गए थे, वो सही साबित होते नजर आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि ओबामा और रोमनी के बीच मुकाबला नजदीकी रहने वाला है। अमेरिकी इतिहास का यह सबसे महंगा चुनाव है। सीएनएन ने भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे अपने अनुमान में बताया कि ओबामा निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के 256 मतों के साथ रोमनी से आगे चल रहे हैं । रोमनी को अभी तक 191 मत मिले हैं और फ्लोरिडा , ओहायो तथा वर्जीनिया जैसे निर्णायक प्रांतों के नतीजों की प्रतीक्षा है । ओबामा को कैलीफोर्निया के परिणाम ने भारी बढत दिलाई है। यहां निर्वाचक मंडल के सबसे अधिक 55 मत हैं। इस प्रांत का परिणाम आने से पहले ओबामा रोमनी के मुकाबले निर्वाचक मंडल के 10 मतों के अंतर से पीछे चल रहे थे। अमेरिका में निर्वाचक मंडल के कुल 538 मत हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 270 मत हासिल करना जरूरी होता है।

Dark Saint Alaick
07-11-2012, 01:47 PM
फ्लोरिडा में मतगणना रोकी गई

मियामी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा की जीत पक्की होने के बाद फ्लोरिडा प्रांत के निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना आज रात तक के लिए रोक दी है। साल 2000 की तरह इस बार भी फ्लोरिडा मतगणना की गति के मामले में पीछे रह गया। यहां मतगणना जारी थी और उसी समय एलान हो गया कि राष्ट्रपति ओबामा निर्वाचक मंडल की 303 सीटें जीत कर दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं। फ्लोरिडा की आधिकारिक निर्वाचन वेबसाईट पर कहा गया है कि प्रांत में 98 फीसदी मतों की गिनती हो चुकी है और इसमें बराक ओबामा को 49.85 तथा रोमनी को 49.29 फीसदी मत मिले हैं। साल 2000 में हुए चुनाव में डेमोक्रेट अल गोर और रिपब्लिकन जार्ज डब्ल्यू बुश के बीच हार और जीत का फैसला इसी प्रांत ने किया था। उस समय बुश निर्वाचित हुए थे।

Dark Saint Alaick
07-11-2012, 01:49 PM
पर्पल स्टेट्स में भारतीय अमेरिकियों ने किया ओबामा के पक्ष में वोट : सर्वे

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने जा रहे पर्पल स्टेट्स यानी जंगी राज्यों’ में करीब तीन चौथाई भारतीय अमेरिकियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पक्ष में मतदान किया है । सेन फ्रांसिस्को स्थित अप्रैल मीडिया द्वारा करवाए गए एक सैम्पल सर्वेक्षण में पाया गया है कि ओहायो, क्लोराडो , विस्कोंसिन, फ्लोरिडा तथा वर्जीनिया में 75 फीसदी भारतीय अमेरिकियों ने ओबामा को वोट दिया है । लेकिन पेन्सिलवेनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्ष में वोट डाला है । अप्रैल मीडिया ने कहा है, ‘पेन्सिलवेनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय का मानना है कि ओबामा ने बदलाव के जो वादे किए थे वह उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं।’ बयान में कहा गया है, यह रोचक तथ्य है कि इन पर्पल राज्यों में रहने वाले कुल भारतीय अमेरिकियों में से केवल 40 फीसदी का ही वोट डालने के लिए पंजीकरण था जबकि बाकी अस्थायी वीजा धारक हैं या स्थायी निवासी हैं । नेशनल सर्वेक्षण में पाया गया है कि 60 फीसदी ने ओबामा के पक्ष में जबकि 20 फीसदी ने रोमनी के पक्ष में मतदान किया है । सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि दस फीसदी लोगों ने मतदान नहंी किया जबकि दस फीसदी को मतदान से कोई मतलब ही नहीं था। सर्वेक्षण में यह भी एक रोचक बात देखने में आयी है कि रिपब्लिकन नीतियों में विश्वास रखने वाला 20 फीसदी भारतीय अमेरिकी समुदाय भी ओबामा खेमे की ओर खिसक गया ।

Dark Saint Alaick
07-11-2012, 02:17 PM
फिर से निर्वाचित हुए ओबामा : सीएनएन ने की घोषणा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19543&stc=1&d=1352283407

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस की दौड़ में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को पराजित करके अपना दूसरा कार्यकाल पक्का कर लिया है। कैलीफोर्निया में भारी जीत हासिल करके ओबामा दोबारा निर्वाचित हुए। सीएनएन के अनुसार 51 साल के अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने निर्वाचक मंडल के 274 मत हासिल कर लिए हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए 270 मतों की दरकरार होती है। कैलीफोर्निया में निर्वाचक मंडल के सबसे अधिक 55 मत हैं और यहीं पर भारी जीत से ओबामा का दोबारा निर्वाचन पक्का हुआ। सीएनएन ने अपने अनुमान में कहा कि रोमनी ने 201 मत हासिल किए हैंं। कैलीफोर्निया के नतीजे आने से पहले रोमनी ने ओबामा पर बढत बना रखी थी। फ्लोरिडा में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां निर्वाचक मंडल के कुल 29 मत हैं। सीएनएन की ओर से जीत के बारे में बताए जाने के बाद ओबामा ने दूसरा कार्यकाल देने के लिए आॅनलाइन लोगों का आभार व्यक्त किया। ओबामा ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘यह आप लोगों के कारण हुआ है। आपका आभार। चार साल और मिले हैं।’ समाचार चैनलों पर जीत का अनुमान व्यक्त किए जाने के बाद ओबामा के समर्थकों ने सड़क पर आकर जश्न मनाने लगे। शिकागो में ओबामा के प्रचार अभियान के मुख्यालय के सामने समर्थकों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा। शिकागो ओबामा का गृहनगर है। पूरे अमेरिका में ओबामा समर्थक भारी जश्न मना रहे हैं। शिकागो से लेकर न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर तक लोग खुशी में झूमते नजर आए। अमेरिकी इतिहास का यह सबसे महंगा चुनाव है। ओबामा की जीत कैलीफोर्निया के परिणाम से पक्की हुई है। यहां निर्वाचक मंडल के सबसे अधिक 55 मत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 538 मत हैं और राष्ट्रपति बनने के लिए कुल 270 मत हासिल करना जरूरी होता है। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट हैं जिन्हें दूसरा कार्यकाल हासिल करने में कामयाबी मिली है। फ्लोरिडा और वर्जीनिया जैसे कुछ निर्णायक प्रांतों का ऐलान होने से पहले ही ओबामा को निर्वाचक मंडल के 275 मत मिल चुके हैं। चार साल पहले ‘बदलाव’ का नारा देकर राष्ट्रपति चुने गए ओबामा के समक्ष इस बार बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से निपटने संबंधी कई चुनौतीपूर्ण मुद्दे थे और इन पर जवाब देने में उन्हें खासी मुश्किल भी पेश आई थी। सर्वेक्षणों में उन्हें मामूली अंतर से आगे बताया गया था, लेकिन सैंडी तूफान के बाद की स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के बाद उनको काफी फायदा मिलता नजर आया। रोमनी के पक्ष को उम्मीद थी कि आर्थिक संकट के मुद्दे पर ओबामा प्रशासन को घेरने और बेरोजगारी की स्थिति के कारण उन्हें लाभ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समाचार चैनलों पर ओबामा को निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद बोस्टन में रोमनी के प्रचार अभियान मुख्यालय में मायूसी छा गई। रोमनी का दूसरा घर कहे जाने वाले न्यू हैम्पशायर और उप राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार पॉल रयान के गृह राज्य विस्कान्सिन में हार से रिपब्लिकन पक्ष को गहरा आघात पहुंचा है। चैनलों का अनुमान है कि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन और सीनेट के चुनाव में डेमोक्रेट को कामयाबी मिलेगी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:32 AM
ओबामा ने फिर जीती व्हाइट हाउस की जंग
रोमनी को हरा रचा इतिहास, 303 मत हासिल किए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19575&stc=1&d=1352320320

वाशिंगटन। अमेरिकी जनता के भरोसे के बल पर बराक ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी की ओर से अर्थव्यवस्था और अमेरिका के भविष्य के सवालों को लेकर बनाए गए चक्रव्यूह को ध्वस्त करने में कामयाब हो गए हैं। वह ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं। भारत के साथ मजबूत रिश्तों के पक्षधर 51 साल के ओबामा ने आसान जीत दर्ज की, हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान रोमनी के साथ उनके कांटे की टक्कर बताई गई थी तथा कई चुनाव सर्वेक्षणों में भी नजदीकी मुकाबले का अनुमान लगाया गया था। ओबामा ने निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के 535 मतों में से 303 मत हासिल किए, जबकि रोमनी को 206 मतों से ही संतोष करना पड़ा। अमेरिका में 1930 के दशक के बड़े आर्थिक संकट के बाद सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को उबारने की ओबामा की क्षमता और योग्यता पर विपक्ष के तमाम सवालों के बीच यहां की जनता ने देश की बागडोर डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथ में ही रखने का फैसला किया। इसके साथ ही पहले की तरह सीनेट में डेमोक्रेट और प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन का वचर्स्व कायम रहा। ओबामा की जीत में कैलीफोर्निया का योगदान निर्णायक रहा। इस प्रांत में निर्वाचक मंडल के सबसे अधिक 55 मत हैं और यहीं पर भारी जीत से ओबामा का दोबारा निर्वाचन पक्का हुआ। कैलीफोर्निया का परिणाम आने से पहले रोमनी ने मामूली अंतर से ओबामा पर बढ़त बना रखी थी, हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। ओबामा ने ओहायो, कोलोराडो, आयोवा, नेवादा, न्यू हैम्पशायर, विस्कोन्सिन और मिशिगन जैसे निर्णायक प्रांतों में जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार ओबामा 2008 की अपनी बड़ी जीत को नहीं दोहरा पाए। उस वक्त उन्हें निर्वाचक मंडल के 349 मत हासिल हुए थे। रिपब्लिकन रोमनी ने हार को स्वीकार करते हुए भविष्य के लिए ओबामा को शुभकमाना दी। रोमनी ने कहा कि यह बड़ी चुनौतियों का समय है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा हमारे देश को नेतृत्व देने में सफल होंगे। उधर, शिकागो में अपने प्रचार अभियान मुख्यालय में खुशी से झूम रहे समर्थकों के समक्ष ओबामा ने वादा किया कि नई नौकरियां पैदा करने, वित्तीय घाटे को कम करने तथा कर क्षेत्र में सुधार करने सम्बंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए वह दोनों दलों के नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। ओबामा का जन्म चार अगस्त, 1961 को हवाई में हुआ था। उनकी मां श्वेत अमेरिकी और पिता कीनियाई मूल के थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ओबामा दूसरे डेमोक्रेट राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने दूसरा कार्यकाल हासिल किया है। इससे पहले डेमोक्रेट बिल क्लिंटन को लगातार दूसरी बार सफलता मिली थीं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:34 AM
प्रधानमंत्री ने दी ओबामा को बधाई
मित्रता, सहयोग जारी रहने की उम्मीद जताई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके पुन: निर्वाचन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच ‘मित्रता’ एवं ‘फलदायी सहयोग’ के जारी रहने तथा द्विपक्षीय सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में मिलकर और अधिक काम करने की उम्मीद जताई। ओबामा को अपने बधाई संदेश में डॉ. सिंह ने पिछले चार साल में दोनों नेताओं के बीच जुड़ाव का उल्लेख किया और याद किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग न सिर्फ सम्बंधों के संपूर्ण आयाम से आगे निकल चुका है, बल्कि रिश्ते भी प्रगाढ़ हुए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि अमेरिकी जनता ने ओबामा में फिर से जो निष्ठा जताई है, वह राष्ट्र प्रमुख के रूप में उनके गुणों के प्रति उनके स्नेह का प्रतीक है। ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान अपने सम्बंधों का जिक्र करते हुए मनमोहन ने लिखा कि हम अपने द्विपक्षीय सम्बंधों को न सिर्फ पूर्ण आयाम तक ले गए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के परिप्रेक्ष्य में रिश्तों को गहरा भी किया। मित्रता को बहुत महत्व देने का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि अपने साझा मूल्यों की स्थाई बुनियाद और पिछले चार साल की उपलब्धियों के आधार पर हमारी सहभागिता के जारी रहने की मैं उम्मीद करता हूं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:41 AM
रोमनी ने हार स्वीकारी, ओबामा को दी शुभकामना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19576&stc=1&d=1352320900

बोस्टन। रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा को दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामना दी। टेलीविजन चैनलों पर ओबामा की जीत का एलान होने के बाद 65 साल के रोमनी ने अपने समर्थकों से कहा कि मैंने अभी ओबामा, उनके प्रचार अभियान तथा समर्थकों को बधाई देने के लिए राष्ट्रपति को फोन किया। मैंने उन्हें, उनकी पत्नी और बेटियों को शुभकामनाएं दी हैं। हार के बाद भी चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए रोमनी ने कहा कि यह बड़ी चुनौतियों का समय है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्रपति ओबामा हमारे देश को नेतृत्व देने में सफल होंगे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में फिर से स्थायित्व आने की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ ओबामा और देश के लिए प्रार्थना की है। इस निर्णायक समय पर हम राजनीतिक दिखावेपन का जोखिम मोल नहीं ले सकते। हार को लेकर अपनी भावनाओं को छिपाने का प्रयास करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ सामने है। हमने इस प्रचार अभियान में पूरा प्रयास किया था। ऐसे में मैं कामना करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा कर पाता, लेकिन देश ने दूसरे नेता पर विश्वास जताया है। मैं उनके और देश के लिए पूरी ईमानदारी से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने शानदार प्रचार अभियान के लिए अपने समर्थकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। अपने संक्षिप्त भाषण में रोमनी सहज नजर आए, लेकिन उनके परिवार, सहयोगियों और उप राष्ट्रपति के पद के साथी उम्मीदवार पॉल रेयान के चेहरे पर मायूसी का भाव देखा गया। रोमनी ने कहा कि मैंने चुनाव लड़ा, क्योंकि अमेरिका के बारे में मुझे चिंता है। यह चुनाव पूरा हो गया है, लेकिन हमारे सिद्धांत बरकरार हैं। मेरा मानना है कि इन्हीं सिद्धांतों पर इस राष्ट्र की बुनियाद रखी गई थी और इनके आधार पर ही अर्थव्यवस्था में स्थायित्व और नई प्रगति लाई जा सकती है। अमेरिका निर्णायक मोड़ पर है। इस वक्त हम पक्षापातपूर्ण बहस तथा राजनीतिक दिखावेपन का जोखिम मोल नहीं ले सकते। हमारे नेताओं को दायरे से बाहर निकलकर जनता का काम करना होगा। हम अपने शिक्षकों और प्रोफेसरों की ओर देखते हैं। हम सिर्फ यह नहीं चाहते कि आप पढ़ाएं, आप हमारे बच्चों को सीखने और पूरे जुनून के साथ नई खोज के लिए प्रेरित करें।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:44 AM
ममतामय मां और समर्पित पत्नी मिशेल
की छवि ने भी की ओबामा की राह आसान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19577&stc=1&d=1352321042

वाशिंगटन। बराक ओबामा लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उनकी इस बड़ी सफलता के पीछे उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसे उन्होंने बड़ी गरिमा से निभाया भी है। अमेरिका की प्रथम महिला से जब कोई सवाल करता है कि ‘क्या है मिशेल ओबामा?’ तो उनका एक ही जवाब होता है कि वह सबसे पहले मालिया और साशा की मां हैं, लेकिन एक मां, समर्पित पत्नी, वकील और लोक सेवक से पहले की उनकी जिंदगी के बारे में पूछा जाए तो वह खुद को सिर्फ ‘फ्रेजर और मारियान रोबिन्सन की बेटी’ बताती हैं। मिशेल ने व्हाइट हाउस के झरोखे से अमेरिका की प्रथम महिला की जो छवि पेश की है, वह एक दबंग और महत्वाकांक्षी महिला की नहीं, बल्कि एक प्यारी सी मां और एक पूर्ण समर्पित पत्नी की है। उनकी इस छवि ने भी बराक ओबामा के व्यक्तित्व को नए आयाम देने में सकारात्मक भूमिका अदा की है। मिशेल की इसी छवि को अमेरिकी पसंद करते हैं। यही कारण है कि अमेरिकी ओबामा से कहीं अधिक मिशेल के मुरीद हैं। शुरुआत में मिशेल को घमंडी और गुस्सैल महिला के तौर पर देखा गया, लेकिन 2008 में डेनवर में हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में जब मिशेल ने कहा कि वह यहां एक पत्नी, एक बेटी और एक मां के तौर पर खड़ी हैं, तो यहीं से उनकी छवि बदलनी शुरू हो गई। बीबीसी ने पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ओहयो यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कैथरीन जैलीसन के हवाले से लिखा था कि जिस दिन पहली बार ओबामा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तभी से मिशेल एक ऐसी प्रथम महिला के रूप में उभरीं जो अमेरिका देखना चाहता था, ‘एक समर्पित पत्नी और एक प्यारी मां’। देश की अर्थव्यवस्था की खराब हालत के मद्देनजर जब गैलप के सर्वेक्षण में ओबामा की रेटिंग गिरने लगी तो भी मिशेल की रेटिंग बढ़ती रही। मई, 2012 के सर्वेक्षण में ओबामा की रेटिंग 52 फीसदी थी तो मिशेल की 60 फीसदी। विश्लेषकों का कहना है कि लोगों में मिशेल का आकर्षण बरकरार है और ताजा चुनावी नतीजे यह दिखाते हैं कि प्रचार अभियान में मिशेल की मेहनत और गरिमामयी व्यक्तित्व से ओबामा की चुनावी जंग की राह आसान होती गई।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:45 AM
ओबामा बेटियों से बोले : अब बस एक ही कुत्ता बहुत है

वाशिंगटन। अमेरिका में पहली बार राष्ट्रपति बनने पर बराक ओबामा ने अपनी दोनों बेटियों साशा और मालिया को कुत्ता दिलाने का वादा किया था, लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज करने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि अब बस एक ही कुत्ता काफी है। ओबामा ने हंसते हुए अपनी बेटियों से कहा कि मुझे आप लोगों पर बहुत गर्व है, परंतु आपसे कहूंगा कि फिलहाल एक कुत्ता काफी है। पिछले चुनाव जीतने के बाद ओबामा ने अपने वादे के मुताबिक दोनों लाड़लियों को कुत्ता दिलाया था जिसका नाम ‘बो’ है। अब इसे अमेरिका का ‘प्रथम कुत्ता’ कहा जाता है। ओबामा ने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे सार्वजनिक रूप से कहने दीजिए। मिशेल, मैंने आपसे पहले कभी इतना प्यार नहीं किया। मुझे आपके प्रति अमेरिकियों के स्नेह को देखकर जितना गर्व हुआ, उतना कभी नहीं हुआ था। साशा और मालिया हमारी आंखों के सामने, आप दोनों बिल्कुल अपनी मां की तरह सुंदर और सशक्त युवतियां बनोगी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:11 AM
पर्पल स्टेट्स में भारतीय अमेरिकियों ने किया ओबामा के पक्ष में वोट : सर्वे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19578&stc=1&d=1352322660

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने वाले पर्पल स्टेट्स यानि ‘जंगी राज्यों’ में करीब तीन चौथाई भारतीय अमेरिकियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पक्ष में मतदान किया है। सेन फ्रांसिस्को स्थित मीडिया द्वारा करवाए गए एक सैम्पल सर्वेक्षण में पाया गया है कि ओहयो, कोलोराडो, विस्कोन्सिन, फ्लोरिडा तथा वर्जीनिया में 75 फीसदी भारतीय अमेरिकियों ने ओबामा को वोट दिया है, लेकिन पेन्सिल्वेनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्ष में वोट डाला है। यहां भारतीय अमेरिकी समुदाय का मानना है कि ओबामा ने बदलाव के जो वादे किए थे, वह उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं। यह रोचक तथ्य है कि इन पर्पल राज्यों में रहने वाले कुल भारतीय अमेरिकियों में से केवल 40 फीसदी का ही वोट डालने के लिए पंजीकरण था, जबकि बाकी अस्थाई वीजा धारक हैं या स्थाई निवासी हैं। नेशनल सर्वेक्षण में पाया गया है कि 60 फीसदी ने ओबामा के पक्ष में, जबकि 20 फीसदी ने रोमनी के पक्ष में मतदान किया है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि दस फीसदी लोगों ने मतदान नहीं किया, जबकि दस फीसदी को मतदान से कोई मतलब ही नहीं था। सर्वेक्षण में यह भी एक रोचक बात देखने में आई है कि रिपब्लिकन नीतियों में विश्वास रखने वाला 20 फीसदी भारतीय अमेरिकी समुदाय भी ओबामा खेमे की ओर खिसक गया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:12 AM
सुनीता विलियम्स ने भी ‘एब्सेंटी बैलेट’ से किया वोट

ह्यूस्टन। शून्य गुरूत्वाकर्षण में अंतरिक्ष में घूम रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने ‘अनुपस्थिति मतपत्र’ के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान किया। सुनीता ने फ्लाइट इंजीनियर केविन फोर्ड के साथ जुलाई में ही अपना वोट डाल दिया था जिस समय वे रूस में बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से सोयूज अंतरिक्ष यान में सवार होने की तैयारी कर रहे थे । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के ‘एक्सपीडिशन 33’ के चालक दल के अन्य चार सदस्य गैर अमेरिकी हैं । इनमें तीन रूसी और एक जापानी अंतरिक्ष यात्री है । सालों से आईएसएस पर रहने वाले अंतरिक्ष यात्री ईमेल के जरिए राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालते आए हैं । इसके लिए ह्यूस्टन में नासा के जानसन स्पेस सेंटर पर मिशन कंट्रोल द्वारा अंतरिक्षयात्रियों को डिजीटल मतपत्र उपलब्ध कराया जाता रहा है । डिजीटल मतपत्र का प्रावधान 1997 में टेक्सास राज्य में पारित एक विधेयक के जरिए किया गया था । अधिकतर नासा अंतरिक्षयात्री टेक्सास में ही रहते हैं ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:14 AM
नजदीकी मुकाबले में जीते एमी बेरा
पांच अन्य भारतीय-अमेरिकी हारे

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19582&stc=1&d=1352323415

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव में डॉक्टर एमी बेरा जीत दर्ज कर प्रतिनिधि सभा में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। भारतीय मूल के पांच अन्य उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा है। बेरा (45) कैलिफोर्निया में सातवें ‘कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट’ से चुनाव लड़ रहे थे। मतगणना पूरी होने के बाद उन्हें अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डैन लंगरेन पर 184 मतों की बढ़त हासिल थी। कैलिफोर्निया के प्रशासन ने इस परिणाम को ‘नजदीकी मुकाबले’ (क्लोज कंटेस्ट) की श्रेणी में डाल दिया है। पहले और दूसरे स्थान के उम्मीदवारों के बीच दो फीसदी मतों का अंतर रहने पर परिणाम को इस श्रेणी में डाला जाता है। प्रांत के ‘स्टेट आॅफ सेक्रेटरी’ कार्यालय के अनुसार एमी को 50.1 फीसदी और लंगरेन को 49.9 फीसदी मत मिले हैं। संख्या के संदर्भ में बात करें तो बेरा को 88,406 और उनके प्रतिद्वंद्वी को 88,222 मत हासिल हुए हैं। इससे पहले सिर्फ दो भारतीय प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। दिलीप सिंह सौंद भारतीय मूल के पहले व्यक्ति थे जो 1950 के दशक में निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 2005 में भारतीय मूल के बॉबी जिंदल प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए। साल 2008 में वह लुसियाना के गवर्नर चुन लिए गए। एमी बेरा के माता-पिता करीब 50 साल पहले भारत से अमेरिका आए थे। बेरा को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का समर्थन हासिल था। क्लिंटन ने उनके लिए दो बार प्रचार भी किया। कैलिफोर्निया के नौवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से भारतीय मूल के रिकी गिल 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव हार गए। 25 साल के रिपब्लिकन गिल को डेमोक्रेट जेरी मैनर्नी ने मात दी। गिल को साउथ कैरोलिना की गवर्नर निकी हेले, न्यू जर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी तथा फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का समर्थन मिला हुआ था। इस चुनाव में हारने वाले भारतीय मूल के चार अन्य उम्मीदवार डॉक्टर सैयद ताज, डॉक्टर मनन त्रिवेदी, उपेंद्र चिवकुले और जैक उप्पल हैं। मिशिगन के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेट डॉक्टर ताज अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के. बेन्तीवोलियो से हार गए हैं। उनका ताल्लुक बिहार से है और वह पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के छोटे भाई हैं। न्यू जर्सी एसेंबली के उप स्पीकर उपेंद्र चिवकुले को राज्य के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से 50 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा। डेमोक्रेटिक पार्टी के डॉक्टर मनन त्रिवेदी पेंसिल्वेनिया के छठे कांग्रेनल डिस्ट्रिक्ट से हार गए हैं, वहीं कैलिफोर्निया के चौथे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से भी पराजित हुए हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:21 AM
हिंदू अमेरिकी तुलसी गबार्ड पहली बार निर्वाचित

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19581&stc=1&d=1352323335

वाशिंगटन। तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए निर्वाचित होकर इतिहास रच दिया। उन्होंने हवाई सीट पर सीधे मुकाबले में अपनी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। इराक युद्ध में हिस्सा ले चुकी 31 वर्षीय गबार्ड ने रिपब्लिकन पार्टी की के. क्राउले को काफी अंतर से पराजित किया। उनकी जीत पर पूरे देश में हिंदू अमेरिकी समुदाय ने प्रसन्नता जाहिर की है। खबर मिलने तक केवल 50 फीसदी वोटों की गिनती हुई थी, लेकिन गबार्ड को एक लाख 20 हजार मत मिले जो बहुमत के लिए पर्याप्त हैं। वह पहली महिला सिपाही हैं जो कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुई हैं। अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर अपराजेय बढ़त बनाने के तुरंत बाद तुलसी ने एक बयान में कहा कि भले ही हवाई में ज्यादा संख्या में हिंदू नहीं हैं, लेकिन मुझे कभी भी भेदभाव महसूस नहीं हुआ। पिछली बार जब मैं हवाई से बाहर गई थी तो एक व्यक्ति ने अपनी किशोरी बेटी के बारे में बताया कि वह अपने धर्म को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती थी, लेकिन मुझसे मिलने के बाद अब वह उस तरीके से नहीं सोचती। वह इतना खुश था कि कांग्रेस के लिए मेरे निर्वाचन से अमेरिका में हजारों हिंदुओं को उम्मीद जगेगी कि वे अपने धर्म को लेकर निश्चिंत रहें और आश्वस्त रहें कि धर्म को लेकर उनके साथ भेदभाव नहीं है। चुनाव प्रचार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनका पक्ष लिया था। हिंदू धर्म को लेकर वह गौरवान्वित हैं। वह न तो भारतीय हैं, न ही भारतीय संस्कृति की। उनके पिता माइक गबार्ड फिलहाल हवाई राज्य के सीनेटर हैं और मां कैरोल पोर्टर गबार्ड शिक्षाविद एवं व्यवसायी हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:30 AM
वृंदावन देखना चाहती हैं तुलसी गबार्ड

वाशिंगटन। वह हवाई आर्मी नेशनल गार्ड की कंपनी कमांडर हैं, पश्चिम एशिया में दो बार स्वेच्छा से तैनाती ले चुकी हैं और अब अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में कदम रखने वाली पहली हिंदू अमेरिकी हैं, इस सबके बावजूद इस तुलसी का दिल भारत के लिए धड़कता है और वह वृंदावन की धूलि अपने माथे पर लगाना चाहती हैं। तुलसी गबार्ड ने आज इतिहास रचते हुए देश के हिंदू-अमेरिकी समुदाय को खुशी मनाने की एक बड़ी वजह दे दी। उन्होंने हवाई सीट से रिपब्लिकन पार्टी के के. क्राउली को एकतरफा मुकाबले में बड़े अंतर से पराजित कर कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली महिला सैनिक होने का गौरव हासिल किया। तुलसी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान एक बार कहा था कि वह प्रतिनिधि सभा में चुने जाने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा के प्रति आशान्वित हैं और वैष्णव मत में आस्था होने के कारण वह वृंदावन की पवित्र भूमि के दर्शन करना चाहती हैं। हवाई में हालांकि ईसाइयों की तादाद ज्यादा है, लेकिन आबादी का 10-15 प्रतिशत हिस्सा बौद्ध है। यहां रहने वाले हिंदुओं की संख्या कम है और सिर्फ दो हिंदू मंदिर हैं । एक आहू में इस्कान टैंपल और दूसरा कोआई में आदिनाम टैंपल। हिंदू मां और ईसाई (कैथोलिक) पिता की संतान 31 वर्षीय तुलसी का कहना है कि उनके धर्म का उनके प्रचार अभियान पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:32 AM
ओबामा ने चुनाव के दौरान महात्मा गांधी के नाम की ली मदद

वाशिंगटन। अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने बराक ओबामा ने अपने चुनाव प्रचार में महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे वास्तविक बदलाव लाने के लिए ‘समय’ की जरूरत है, जिन्हें उन महान नेताओं ने शुरू किया था। इस वर्ष मार्च में उन्होंने न्यूयार्क सिटी में अभियान के लिए धन जुटाने के क्रम में दोबारा चुने जाने के लिए अपनी उम्मीदवारी को ऐतिहासिक संदर्भ में पेश किया था। ओबामा ने अपनी आकांक्षाओं की तुलना दक्षिण अफ्रीका और भारत में आजादी के महान नेताओं से की। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकार आंदोलन काफी कठिन था। महिलाओं के लिए मताधिकार हासिल करना कठिन था। कामगारों को बुनियादी संरक्षण मुहैया कराना कठिन था। राजनीति में बदलाव लाना कितना कठिन है। दुनियाभर में गांधी, नेल्सन मंडेला ने जो किया वह काफी कठिन था। उसमें समय लगा। उसमें एक कार्यकाल से अधिक का समय लगा। उसमें एक राष्ट्रपति के कार्यकाल से अधिक का समय लगता है। उसमें एक से ज्यादा आदमी की जरूरत पड़ती है। नागरिकों को अपने मतों पर डटे रहना चाहिए और संघर्ष जारी रखना चाहिए। न्यूयार्क में ओबामा द्वारा खुद की तुलना गांधी एवं मंडेला से करने को मीडिया ने असाधारण करार दिया और सवाल किए गए कि क्या यह ‘भव्यता का भ्रम’ है। ओबामा अपने भाषणों में अक्सर कहते हैं कि गांधी ने अमेरिकियों और डॉ. मार्टिन लूथर किंग जैसे अफ्रीकी अमेरिकियों को प्रभावित किया है। अमेरिका में एक स्कूल में परिसंवाद के दौरान ओबामा ने कहा कि यदि यह संभव होता तो वह महात्मा गांधी के साथ रात्रि भोज करना पसंद करते। इस वर्ष सितंबर में न्यूयार्क में संरा महासभा के वार्षिक सत्र के दौरान अपने भाषण में भी उन्होंने गांधी का जिक्र किया था। इस भाषण में ही उन्होंने कहा कि विवादास्पद ‘इस्लाम विरोधी फिल्म’ अमेरिका पर हमले का बहाना नहीं हो सकती। ओबामा मानते हैं कि गांधी उनके लिए एक नायक थे। उन्होंने इस्लाम विरोधी फिल्म के चलते भड़की हिंसा और लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या के बाद संरा महासभा में अपने भाषण में कहा था कि भद्दा और घृणास्पद वीडियो अमेरिका पर हमले का कोई बहाना नहीं बन सकता। इसी अवसर पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि अमेरिकी लोकतंत्र एवं आजादी के मूल में सहिष्णुता है। ओबामा ने कहा था कि गांधी के शब्दों पर ध्यान देने का समय आ गया है... असहिष्णुता अपने आप में एक हिंसा है तथा यह लोकतंत्र की सच्ची भावना के विकास में एक अड़चन है। उन्होंने नवंबर, 2010 में मुंबई में महात्मा गांधी से जुड़े एक स्थल पर जाने के बाद राष्ट्रपिता की सराहना करते हुए कहा कि वह केवल भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के नायक हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:32 AM
चिकित्सक का खाता हैक कर पैसा रोमनी के फंड में डाला

पटना। साइबर अपराधियों ने पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में उत्तरी श्रीकृष्णपुरी मुहल्ले में रहने वाले एक चिकित्सक के मोबाइल बैंकिंग खाते में सेंध लगाते हुए 3.52 लाख रुपए निकाल लिए और इस पैसे को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराजित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के चुनाव प्रचार अभियान के चंदे वाले खाते में डाल दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तरी श्रीकृष्णापुरी में रहने वाले वरिष्ठ चिकित्सक सुशील कुमार वर्मा ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी के बाद एक्सिस बैंक की बोरिंग रोड शाखा ने वर्मा के खाते में 3.52 लाख रुपए वापिस कर दिए। वर्मा का आरोप है कि एक्सिस बैंक शाखा में स्थित उनके खाते से साइबर अपराधियों ने हैकिंग कर बीते 10 अक्टूबर को एक के बाद एक 3.52 लाख रुपए निकालकर मिट रोमनी के अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित बैंक खाते में डाल दिए। रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी का यह खाता चुनाव प्रचार अभियान में चंदे की रकम जमा करने के लिए खुला था। चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने कभी कोई चंदा नहीं दिया। इसकी शिकायत पहले बैंक में की थी। कोई हल नहीं निकलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने ने अपना खाता अवरुद्ध करवा लिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस की साइबर अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल बैंक ने ग्राहक को उनके खाते से निकले हुए पैसे जमा कर दिए हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:32 AM
‘आईटी आउटसोर्सिंग उद्योग के लिए अच्छी खबर नहीं’

बेंगलूर। बराक ओबामा का दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाना आईटी आउटसोर्सिंग उद्योग के लिए कोई बहुत अच्छी खबर नहीं है। आईगेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फनीश मूर्ति ने आज यह बात कही। मूर्ति ने कहा, ‘ओबामा का दोबारा राष्ट्रपति चुना जाना भारत और आईटी आउटसोर्सिंग उद्योग के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, हमें यह समझने की जरूरत है कि चुनावी में दिए गए भाषण में से कितना 2013 तक जारी रहता है। इससे पता चलेगा कि हम पर इसका कितना असर होगा।’ मूर्ति ने कहा, ‘अमेरिका में घाटे और नौकरियों की चिंता जारी रहेगी और इससे अर्थव्यवस्था में सुस्ती बनी रहेगी।’ ओबामा आज रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को हराकर लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। भारतीय आईटी उद्योग की आमदनी में अमेरिका और यूरोप की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।'

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:36 AM
भारतीय उद्योग ओबामा की जीत से खुश

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने बुधवार को बराक ओबामा के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने का स्वागत किया है। उद्योग जगत ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के द्वि-पक्षीय सम्बन्ध ओबामा की जीत के बाद अच्छे बने रहेंगे। हालांकि कुछ उद्योगपतियों ने आउटसोर्सिंग मामले पर चिंता जाहिर की है। गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने भारत सम्बन्धी विश्व आर्थिक मंच की बैठक के मौके पर ओबामा के दुबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा कि यह भारत के लिए अच्छी खबर है। दो बड़ी अर्थव्यवस्थओं के बीच समस्या और चिंता हमेशा रहती है। आउटसोर्सिंग भी एक समस्या है और मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान जल्दी होगा। भारती समूह के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि यह उम्मीद के अनुरूप है। मुझे लगता है कि यह भारत के लिए अच्छा होगा। निरंतरता रहेगी। आउटसोर्सिंग से जुड़ी आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने देखा था कि क्लिंटन आउटसोर्सिंग के बेहद खिलाफ थे लेकिन हमारे आउटसोर्सिंग कारोबार या सम्बन्ध में कोई असर नहीं हुआ। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने ओबामा को दोबारा राष्टñपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके सामने अब और बड़ी जिम्मेदारियां आ गई हैं। अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी अहम मुद्दों का समाधान उन्हें ही निकालना है, विशेषकर भारत के संदर्भ में आउटसोर्सिंग के मसले को लेकर वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं, क्योंकि कोई भी समस्या एक रात में नहीं सुलझती। जिंदल ने उम्मीद जताई कि ओबामा के दोबारा सत्ता में आने से भारत और अमेरिका के बीच सम्बन्धों में सुधार आएगा। बजाज आॅटो के अध्यक्ष राहुल बजाज की प्रतिक्रिया सबसे थोड़ा अलग रही। उन्होंने कहा कि जहां तक आउटसोर्सिंग का मसला है रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी की जीत भारत के लिए ज्यादा बेहतर होती क्योंकि उन्होंने इस मसले का खुलकर कभी विरोध नहीं किया था, लेकिन जहां तक वैश्विक स्तर पर नीतियों की बात है ओबामा का फिर से चुना जाना एक अच्छा संकेत है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईगेट के अध्यक्ष फणीश मूर्ति ने कहा कि ओबामा का फिर से सत्ता में आना भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ओबामा अपनी पूर्ववर्ती नीतियों पर आगे कितना कायम रहते हैं।
गौरतलब है कि ओबामा रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी से मिली कड़ी चुनौती के बाद दूसरी बार सत्ता में आए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ओबामा ने भारत जैसे देशों को आउटसोर्सिंग का काम दिए जाने की यह कहते हुए आलोचना की थी कि अमेरिका में स्थानीय तौर पर रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है। ज्ञात हो कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को 80 फीसद आय अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से होती है। हालांकि एनआईआईटी के अध्यक्ष राजेंद्र एस पवार का कहना है कि ओबामा की जीत अमेरिकी और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए अच्छी है। बीपीओ उद्योग की जानी मानी हस्ती और जेनपैक्ट के पूर्व मुख्य कार्यकारी प्रमोद भसीन ने हालांकि कहा कि उन्हें लगता है कि इसका ज्यादा असर होगा, क्योंकि ओबामा बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:37 AM
ओबामा की जीत पर दुनिया भर में जश्न, इस्राइल में निराशा

यरूसलम। दुनिया भर में जहां बराक ओबामा की शानदार जीत की प्रशंसा हो रही है वहीं इस्राइली प्रतिष्ठानों और मीडिया में इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा मिट रोमनी के मौन समर्थन का ‘बदला’ लेने का प्रयास करेंगे । हालांकि नेतन्याहू ने ओबामा को उनकी जीत पर बधाई दी है और आशा जताई कि वे ‘एकजुट होकर काम करते रहेंगे’ फिर भी सत्तारूढ पार्टी के अन्य नेताओं को अपनी निराशा छिपाते नहीं बन रही है और कुछ ने तो खुलेआम कहा है कि ओबामा विश्सनीय नहीं हैं । नेतन्याहू ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘अमेरिका और इस्राइल के बीच रणनीतिक संबंध इतना मजबूत है जितना पहले कभी नहीं था । मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर काम करता रहूंगा ताकि इस्राइल के नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके ।’

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:40 AM
अपने लिए अहम दो राज्यों में भी हार गए रोमनी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराजित उम्मीदवार मिट रोमनी अपने लिए निजी तौर पर महत्वपूर्ण दो प्रांतों मिशिगन और मैसाच्यूसेट्स में भी जीत हासिल करने में नाकाम रहे। मिशिगन में वह पैदा हुए जबकि मैसाच्यूसेट्स में वह रहते हैं और गवर्नर के पद पर आसीन रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दोनों प्रांतों में जीत हासिल करने में सफल रहे। सीएनएन के अनुसार ओबामा को मिशिगन के अलावा कोलोरैडो, नेवादा, कैलिफोर्निया, ओहियो, विस्कानसिन, आओवा, ओरगेन, वाशिंगटन, न्यू मैक्सिको आदि राज्यों में जीत मिली। रोमनी ने नार्थ कैरोलिना, इदाहो, मोनटाना, एरिजोना, कंसास, लुसियाना, टेक्सास, टेनेसी, इंडियाना, वेस्ट वर्जिनिया, जार्जिया आदि प्रांतों में आगे रहे। ओबामा को 303 निर्वाचक मंडलों का मत मिला जबकि रोमनी को 206 मत मिले।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:42 AM
दुनिया भर के नेताओं ने फिर चुने जाने पर ओबामा को दी बधाई

लंदन ! दुनिया भर के नेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दोबारा जीत हासिल करने के लिए आज राष्ट्रपति बराक ओबामा को बधाई दी। विश्व भर के नेताओं ने उम्मीद जतायी कि उनकी जीत से अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ आर्थिक गिरावट एवं जलवायु बदलाव जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने में अमेरिका के साथ सहयोग बढेगा। रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ 51 वर्षीय ओबामा की जीत के कुछ ही देर बाद संरा महासचिव बान की मून ने कहा, ‘वह राष्ट्रपति ओबामा और उनके प्रशासन के साथ काम करने को उत्सुक है। वह अमेरिका एवं संरा के बीच सतत भागीदारी की भावना के साथ काम करना चाहते हैं।’ संरा प्रमुख ने एक बयान में कहा, ‘कई चुनौतियां सामने हैं...सीरिया में रक्तपात को रोकने से लेकर मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने का तक, स्थायी विकास को प्रोत्साहन देने से लेकर जलवायु बदलाव के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने तक। हमें मजबूत बहुपक्षीय सहयोग की दरकार है।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओबामा को उनके पुन: निर्वाचन पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच ‘मित्रता’ एवं ‘फलदायी सहयोग’ के जारी रहने तथा द्विपक्षीय सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में मिलकर और अधिक काम करने की उम्मीद जताई । ओबामा को अपने बधाई संदेश में मनमोहन ने पिछले चार साल में दोनों नेताओं के बीच जुड़ाव का उल्लेख किया और याद दिलाया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के हर मोर्चे पर सहयोग न केवल आगे बढा है बल्कि रिश्ते भी प्रगाढ हुए हैं ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:49 AM
ओबामा के भाषण के दौरान आकर्षण का केंद्र बनी ‘हेयर फ्लैग लेडी’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19583&stc=1&d=1352324957

वाशिंगटन। बराक ओबामा को आज जीत के बाद दिये जाने वाले भाषण में स्टार होना चाहिये था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के ठीक पीछे खडी एक रहस्यमयी ‘हेयर फ्लैग लेडी’ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया । ओबामा जब अपना भाषण दे रहे थे, उस समय टीवी चैनलों ने ओबामा की एक समर्थक को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो बालो में एक झंडा लगाकर अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित कर रही थी । यह महिला जल्द ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई और ट्विटर पर ‘हेयरफ्लैग’ चर्चा का विषय बन गया । जब कैमरा राष्ट्रपति की ओर घूमता तो उक्त महिला के सिर और झंडे की गतिविधि उसमें कैद हो गई । जब महिला अपना सिर घुमाती तो टीवी पर ओबामा का भाषण देख रहे लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला जाता ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:50 AM
पेनिसिल्वेनिया में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी
ओबामा का वोट रोमनी में हो रहा था तब्दील

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में पेनिसिल्वेनिया में अगर कोई मतदाता बराक ओबामा को वोट देता तो भी वह वोट रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के खाते में दिखाता । एनबीसी न्यूज ने खबर दी है कि एक वीडियो में दिखाया गया कि ओबामा को डाला गया वोट रोमनी के खाते में दर्ज होता था जिसके बाद पेनिसिल्वेनिया में उस मशीन को हटा दिया गया । ‘सेंट्रलपैवोटर’ द्वारा यह वीडियो सबसे पहले यू ट्यूब पर लगाया गया । इसमें दिखाया गया कि एक मतदाता लगातार ओबामा के लिए बटन दबा रहा था लेकिन चिह्न रोमनी के नाम के सामने उभर आता था । रिपब्लिकन ने भी दावा किया है कि मशीनों ने रोमनी को वोट को ओबामा में तब्दील कर दिया ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:50 AM
दलाई लामा ने ओबामा को जीत की बधाई दी

धर्मशाला। तिब्बत के धर्मगुरू दलाई लामा ने आज बराक ओबामा को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि कि उनका प्रशासन तिब्बत के विवादित मुद्दे के परस्पर स्वीकार्य हल के लिए आगे भी कदम उठाएंगे। दलाई लामा ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं हमारे मध्यमार्गी रवैये के लिए आपके समर्थन का बड़ा प्रशंसक हूं, क्योंकि मेरा यह मानना है कि यही मार्ग एक हल निकालने के लिए सबसे बेहतर और तिब्बत एवं चीन के लोगों के लिए फायदेमंद है।’ उन्होंने कहा, ‘आप जब पहली बार सत्ता में आए, मुझे याद है कि मैंने आपको लिखा कि विश्व को अमेरिका के लोकतांत्रिक नजरिए एवं नेतृत्व से बहुत उम्मीद है। मैंने यह उम्मीद भी जताई थी कि आप गरीबी और अन्याय झेल रहे अरबों लोगों को ध्यान में रख कर एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व को बनाने में सक्षम होंगे।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन समस्याओं पर आज भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और सिखों की धार्मिक संस्था एसजीपीसी ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ओबामा को बधाई दी। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि अगले सार साल के दौरान विश्व और भी बेहतर जगह बनेगा।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:53 AM
सिलेब्रिटीज ने दी ओबामा को पुन: चुने जाने पर बधाई

लॉस एंजिलिस। बराक ओबामा के एक बार फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के तुरंत बाद हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गायिका चेर ने लिखा है कि मैं बेहद खुश हूं। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी रात थी। खुशी के मारे मेरी आंखों से आंसू निकल रहे हैं। डेस्परेट हाउसवाइफ की पूर्व स्टार इवा लोंगोरिया ने लिखा है कि मैं और मेरे दोस्त जश्न मना रहे हैं। खुशी से आंखें भर आई हैं। देश को आगे ले जाएंगे ओबामा। पॉप स्टार केटी पेरी ने भी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि डन एंड डस्टेड। अभिनेता मार्क रूफालो ने लिखा है कि मुझे अपने अमेरिकी होने पर गर्व है। पॉप स्टार मारिया केरी ने ओबामा को बधाई देते हुए लिखा है कि हमारे प्यारे राष्ट्रपति, शानदार प्रथम महिला मिशेल ओबामा और प्यारी साशा और मालिया को बधाई। वी लव यू। पूरी मेहनत रंग लाई। अब और अधिक मेहनत करने का वक्त है। डिजाइनर निकोल रिची ने ट्वीट किया कि अमेरिका, हमने ये कर दिखाया। ओलिविया मुन ने एलान किया है, और चार साल। बराक ओबामा हमारे 43वें और 44वें राष्ट्रपति। कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने भी जश्न में शामिल होते हुए लिखा है कि राष्ट्रपति ओबामा को बधाई। फ्री हेल्थकेयर गुड। अभिनेत्री ओलिविया वाइल्ड ने भावुक होते हुए उन सभी का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने ओबामा को वोट किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:54 AM
ओबामा के फिर राष्ट्रपति चुने जाने से मजबूत होंगे भारत-अमेरिका रिश्ते: चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भरोसा जताया है कि बराक ओबामा के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका के साथ भारत के आर्थिक रिश्ते और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि मैं ओबामा को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि इससे अमेरिका-भारत रिश्ते, विशेषकर आर्थिक सम्बंधों को मजबूती मिलेगी। भारतीय उद्योग जगत ने भी ओबामा के फिर से राष्ट्रपति बनने का स्वागत करते हुए कहा है कि द्विपक्षीय सम्बंधों के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। हालांकि, कुछ उद्योगपतियों ने आउटसोर्सिंग के मुद्दे पर चिंता भी जताई है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:54 AM
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ओबामा को बधाई दी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि वह सीरिया एवं जलवायु परिवर्तन सहित तमाम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। मून के अनुसार, वह राष्ट्रपति ओबामा एवं उनके प्रशासन के साथ अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र के बीच उल्लेखनीय साझेदारी की भावना के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि आगे कई चुनौतियां खड़ी हैं। सीरिया में रक्तपात, पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने तथा जलवायु परिवर्तन से पैदा हुई चुनौतियां इनमें शामिल हैं। हमें मजबूत बहुपक्षीय सहयोग की जरूरत है। नाटो महासचिव एंडर्स फॉग रासमुसेन ने भी ओबामा को बधाई देते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करते रहने के लिए उत्सुक हैं, ताकि तेजी से बदलती दुनिया में नाटो को प्रभावी बनाए रखा जा सके।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:55 AM
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन और सीनेट में डेमोक्रेट का बहुमत कायम

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा के निर्वाचित होने के साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन ने अपनी स्थिति को बरकरार रखा है। राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही यहां 100 सदस्यीय सीनेट की 33 सीटों और प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रिपब्लिकन ने प्रतिनिधि सभा में अपना बहुमत बरकरार रखा है, जबकि ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी का सीनेट में बहुमत कायम है। डेमोक्रेट की सीनेट में 52 और रिपब्लिकन के पास 44 सीटें थीं। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन की 224 और डेमोक्रेट की 171 सीटें थीं। रिपब्लिकन पार्टी की सीनेट में बहुमत हासिल करने और डेमोक्रेट की प्रतिनिधि सभा में वर्चस्व कायम करने की कोशिश नाकाम रही है। इस परिणाम पर रिपब्लिकन पार्टी ने कहा है कि इस नतीजे का मतलब है कि लोगों ने कर बढ़ाने के खिलाफ जनादेश दिया है। दूसरी ओर से डेमोक्रेट के सीनेट के नेतृत्व ने कहा है कि यह समय राजनीति को अलग रखने का है। सीनेट में बहुमत पक्ष के नेता हैरी रीड ने कहा कि अब चुनाव संपन्न हो गया है। अब राजनीति को अलग रखने और समाधान के लिए मिलकर काम करने का समय है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:56 AM
14 राष्ट्रपतियों को अमेरिकी जनता ने सौंपी है दूसरी बार कमान

वाशिंगटन। बराक ओबामा अमेरिका के 14वें ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्हें अमेरिकी जनता ने दूसरी बार सत्ता की कमान सौंपी है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वह बिल क्लिंटन के बाद दूसरे ऐसे डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति हैं जो लगातार दूसरी बार व्हाइट हाउस में पहुंच रहे हैं। ओबामा से पहले अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन (30 अप्रेल, 1789 तथा चार मार्च, 1797), थामस जैफ्रसन (चार मार्च, 1801 तथा चार मार्च, 1809) , जेम्स मेडिसन (चार मार्च, 1809 तथा चार मार्च, 1817) और रोनाल्ड रीगन (20 जनवरी, 1981 तथा 20 जनवरी, 1989) समेत 13 राष्ट्रपति इस सूची में शामिल हैं। इनमें से कई राष्ट्रपति ऐसे भी रहे हैं जो दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए, लेकिन किन्हीं कारणों से दूसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। इनमें अब्राहम लिंकन की दूसरे कार्यकाल के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गई। विलियम मैकिन्ले भी दोबारा चुनाव जीतने में सफल रहे, लेकिन इन्हें भी गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया गया। इसी प्रकार रिचर्ड निक्सन को जनता ने दूसरी बार सत्ता की कमान सौंपी, लेकिन उन्होंने किन्हीं विवादों के चलते कार्यकाल के बीच में ही इस्तीफा दे दिया था। कुछ राष्ट्रपति ऐसे भी रहे जो दो बार तो इस पद के लिए चुने गए, लेकिन अपना पहला कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। इनमें थियोडोर रूजवेल्ट, काल्विन कोलिज, हैरी टूñमैन तथा लिंदोन बी. जॉन्सन का नाम शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:01 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19585&stc=1&d=1352325676

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:04 AM
रोमनी के साथ मिलकर काम करने का इंतजार : ओबामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19586&stc=1&d=1352325832

वाशिंगटन। रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के खिलाफ महीनों के कड़े धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान के बाद भारी जीत हासिल करने वाले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दोनों नेताओं को अपने देश से बेहद प्यार है और इसीलिए उन्होंने पूरी जान लगाकर चुनावी जंग लड़ी। इसके साथ ही उन्होंने कर्ज से दबे देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर काम करने का भी देशवासियों से वादा किया। अपने चुनाव प्रचार अभियान मुख्यालय में ओबामा ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में मुझे गवर्नर रोमनी के साथ मुलाकात का भी इंतजार रहेगा जिसमें हम मिल-बैठकर चर्चा करेंगे कि किस प्रकार एकजुट होकर देश को आगे ले जाया जा सकता है। मैंने अभी-अभी गवर्नर रोमनी से बात की है और मैं उन्हें तथा पॉल रेयान को कड़े मुकाबले वाले चुनावी अभियान के लिए धन्यवाद दिया है। समर्थकों की खुशी से गूंजती आवाज बता रही थी कि वह कितने लोकप्रिय नेता हैं। ओबामा ने कहा कि हो सकता है कि हमने भीषण चुनावी जंग लड़ी हो, लेकिन यह केवल इसलिए कि हम देश को बहुत प्यार करते हैं और हम इसके भविष्य की इतनी अधिक चिंता करते हैं। जॉर्ज से लेकर लिनोर तक उनके बेटे मिट तक, रोमनी परिवार ने जनसेवा के जरिए अमेरिका के प्रति अपना आभार जताया है और यह वह परंपरा है जिसका हम सम्मान करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आज की रात, इस चुनाव में आप अमेरिकी लोगों ने हमें याद दिलाया कि हमारा रास्ता मुश्किल भरा था, हमारी यात्रा लंबी थी, लेकिन हमने खुद को खड़ा किया, संघर्ष कर फिर से मैदान में आए और हम अपने दिलों में यह जानते हैं कि अमेरिका के लिए अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं। ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत का श्रेय देशभर में अपने समर्थकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें वोट दिया। ओबामा ने शिकागो में अपने प्रचार मुख्यालय में विजय भाषण से पूर्व अपने समर्थकों को एक ईमेल संदेश में कहा कि मैं यहां शिकागो में भीड़ को सम्बोधित करने वाला हूं, लेकिन पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यह भाग्य नहीं था और महज संयोग नहीं था। आपने इसे अंजाम दिया। आपने कदम दर कदम खुद को संगठित किया। आपने इस प्रचार की कमान संभाली और जब भी मैं कमजोर पड़ा, आपने मुझे आगे बढ़ाया। मैं अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में आपके समर्थन का सम्मान करूंगा और जो काम हमने शुरू किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयत्न करूंगा। मैं आपको गर्व करने लायक असली बात बताना चाहता हूं। आज इस बात का स्पष्ट सबूत मिल गया है कि तमाम बाधाओं के बावजूद साधारण अमेरिकी शक्तिशाली ताकतों पर विजय पा सकते हैं। ओबामा ने चुनाव के दौरान अपने पक्ष में प्रचार करने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का आभार जताने के लिए उन्हें फोन किया और कहा कि काफी काम करना बाकी है, लेकिन अभी तक के लिए धन्यवाद। ओबामा गुरुवार को वाशिंगटन लौटेंगे।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:11 AM
बॉलीवुड ने कहा, ‘मुबारक हो ओबामा’

नई दिल्ली। ‘यू कैन विन’ के नारे के साथ लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को हिंदी फिल्म जगत ने भी मुबारकबाद दी है। संगीत सम्राट और प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित संगीतकार ए आर रहमान ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर ओबामा को बधाई देते हुये कहा, ‘बराक ओबामा जी ... आपने एक बार फिर से कर दिखाया है । मुबारक हो अमेरिका ।’ कई नामचीन अंतर्राष्ट्रीय फिल्में बनाने वाले फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा, ‘बधाई हो सर। आप पूरी दुनिया को समानता के रास्ते पर ले जाने के लिये अग्रणी भूमिका निभायें।’ कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित फिल्मकार मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘वह दोबारा जीत गये । बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति हैं । डेमोक्रेट लोगों ने एक बार फिर से यह कर दिखाया है । ओबामा के आकर्षण के चार और साल ।’ अभिनेत्री सोहा अली खान ने लिखा, ‘ओबामा का चार और साल के लिये अमेरिका का राष्ट्रपति बनना एक बहुत अच्छी चीज है । अब चुनावी वादों को पूरा करने का समय आ गया है ।’ अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लिखा, ‘आज मेरी दिन की शुरूआत थोड़ा देर से हुई लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के जीत की खबर सुनकर बहुत खुश हूं ।’ सिने तारिका सेलिना जेटली ने लिखा, ‘बराक ओबामा जी दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिये आपको बहुत बहुत बधाई ।’ अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा, ‘ओबामा बनाम रोमनी । ऐसा लग रहा था कि दो धुरंधर अखाड़े में हैं । कितना शानदार मुकाबला रहा । मैं समझता हूं कि पूरी दुनिया का ध्यान खींचने वाले ओबामा का चुना जाना अच्छी खबर है।’

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:14 AM
ओबामा ने ट्विटर पर की जीत की घोषणा, कहा ‘चार और साल’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19587&stc=1&d=1352326428

वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर जोरदार चुनाव प्रचार करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेहद भावुक अंदाज में इस अभियान का अंत करते हुये टीवी चैनलों की तरह माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपनी शानदार जीत की घोषणा की । ओबामा ने अर्थव्यवस्था में धीमी गति से हो रहे सुधार और उच्च बेरोजगारी दर की समस्या के विद्यमान रहने के बावजूद रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को मात दी । ओबामा ने ट्विटर, फेसबुक, रेडिट और अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइटों पर लोगों से वोट देने का अनुरोध किया था । जैसे ही एक अमेरिकी टीवी चैनल ने जीत की घोषणा की ओबामा ने अपने दो करोड़ 20 लाख फालोवरों को ट्वीट कर धन्यवाद दिया, ‘यह (सफलता) आपके कारण मिली है । धन्यवाद ।’ यह उनका सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है । विभिन्न टीवी चैनलों पर जीत की घोषणा के बाद ओबामा ने प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और ट्वीट किया, ‘चार और साल ।’ ओबामा के इस ट्वीट को तीन घंटे के अंदर चार लाख 72 लोगों ने एक दूसरे से साझा किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:17 AM
कहां कितना समर्थन !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19589&stc=1&d=1352326610

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:22 AM
अमेरिकी कांग्रेस में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा महिलाएं होंगी

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में अब कम से कम 19 महिला सीनेटर होंगी जो देश के इतिहास में सर्वाधिक है। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी की डेब फिशर (नेबरास्का) और डेमोक्रेटिक पार्टी की टॉमी बाल्डविन (विस्कोनसिन), माजिए हीरोनो (हवाई) और एलिजाबेथ वारेन (मैसाचुसेट्स) शामिल हो रही हैं । ‘द हफिंगटन पोस्ट’ ने खबर दी है कि दूसरी बार चुनाव में खड़ीं डेमोक्रेटिक पार्टी की सभी छह महिलाओं ने जीत दर्ज की है । फिलहाल 17 महिला सीनेटर हैं जो एक रिकार्ड संख्या है । सीनेटर के बेली हचिंसन और ओलम्पिया स्नो सेवानिवृत्त हो रही हैं जिसका मतलब है कि अगली कांग्रेस में रिपब्लिकन से सिर्फ चार महिलाएं होंगी। रिपब्लिकन पार्टी की शेली बार्कले सीनेट के चुनाव में डीन हेलर से हार गईं जबकि डेमोक्रेट पार्टी की हैदी हीटकैम्प भी नॉर्थ डैकोटा में हार के करीब थीं । वेंडी लोंग, एलिजाबेथ एमकीन और लिंडा लिंगले सहित रिपब्लिकन पार्टी की पांच महिलाएं आज चुनाव में हार गईं। सीनेट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए डेमोक्रेट पार्टी के लिए महिला उम्मीदवार रणनीति का मुख्य हिस्सा थीं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:26 AM
अब देखिए कुछ चित्रमय झलकियां !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19591&stc=1&d=1352327146

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19592&stc=1&d=1352327146

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:26 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19593&stc=1&d=1352327146

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19594&stc=1&d=1352327146

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:27 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19595&stc=1&d=1352327146

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:32 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19596&stc=1&d=1352327491

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:32 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19597&stc=1&d=1352327491

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:33 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19598&stc=1&d=1352327491

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:33 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19599&stc=1&d=1352327491

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:33 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19600&stc=1&d=1352327491

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:44 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19601&stc=1&d=1352328267

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:45 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19602&stc=1&d=1352328267

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:45 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19603&stc=1&d=1352328267

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:45 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19604&stc=1&d=1352328267

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:46 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19605&stc=1&d=1352328267

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:47 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19606&stc=1&d=1352328457

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19607&stc=1&d=1352328457

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:48 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19608&stc=1&d=1352328457

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:49 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19609&stc=1&d=1352328457

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:49 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19610&stc=1&d=1352328457

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:51 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19611&stc=1&d=1352328680

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:51 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19612&stc=1&d=1352328680

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:52 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19613&stc=1&d=1352328680

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:52 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19614&stc=1&d=1352328680

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 02:52 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19615&stc=1&d=1352328680

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:00 AM
भारत ने हक्कानी नेटवर्क पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों का स्वागत किया

नयी दिल्ली ! भारत ने पाकिस्तान स्थित हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क और उसके आत्मघाती अभियान के प्रमुख पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध लगाने का आज स्वागत किया और कहा कि शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने वाले ऐसे आतंकवादी संगठनों को अलग थलग करने के प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को एकजुट होने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत हक्कानी नेटवर्क को उन निकायों की सूची में डालने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कदम का स्वागत करता है जो संपत्ति के इस्तेमाल पर रोक, यात्रा पर मनाही और हथियार इम्बार्गो से जूझ रहे हैं। इस संगठन ने भी अतीत में भारतीय हितों को निशाना बनाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्रों और दुनिया के अन्य हिस्सों में शांति और सुरक्षा को खतरा में डालने वाले ऐसे आतंकवादी संगठनों को अलग थलग करने के प्रयासों में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को एकजुट होने की जरूरत है।’’ भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान स्थित हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क और उसके आत्मघाती अभियान के प्रमुख पर वैश्विक प्रतिबंध लगा दिया है। परिषद की अफगानिस्तान.तालिबान प्रतिबंध समिति ने भी इस संगठन और कारी जाकिर को उन निकायों की सूची में डाल दिया है जो संपत्ति के इस्तेमाल पर रोक, यात्रा पर मनाही और हथियार इम्बार्गो से जूझ रहे हैं। यह कदम उसी दिन उठाया गया जब अमेरिकी विदेश विभाग ने जाकिर को वैश्विक आतंकवादी करार दिया ओैर उस पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:01 AM
उपन्यासकार, उद्योगपति को जर्मनी का प्रतिष्ठित पुरस्कार

मुंबई ! उपन्यासकार किरण नागरकर और उद्योगपति बाबासाहब कल्याणी को भारत-जर्मनी के रिश्तों में उनके योगदान के लिए आज जर्मनी के ‘क्रॉस आफ द आर्डर आफ मेरिट’ के प्रतिष्ठित ‘बुंदेस्वरदीनस्तक्रूज’ पुरस्कार से नवाजा गया। जर्मन राजदूत माइकल स्टीनर ने पिछले कुछ दशकों में भारत-जर्मन रिश्तों में नागरकर और कल्याणी के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया। राजदूत ने कहा, ‘‘भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी केवल खोखली बात नहीं है। इसे अनेक विश्वस्त और दीर्घकालिक रिश्तों में बयां किया जा सकता है। चाहे राजनीति हो, विज्ञान और प्रौद्योगिकी हो, शिक्षा हो, व्यावसायिक प्रशिक्षण हो या फिर कला हो।’’ बाबासाहब कल्याणी भारत के सफल उद्यमी हैं जिनका जर्मनी से गहरा रिश्ता रहा है वहीं नागरकर जर्मनी में भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय लेखक हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:02 AM
विवेकानंद पर गडकरी के बयान को कांग्रेस ने तोड़-मरोड़कर पेश किया : चौटाला

अंबाला ! इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने स्वामी विवेकानंद पर अपने बयानों से विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी का आज पक्ष लिया और कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गडकरी ने कहा था कि स्वामी विवेकानंद और दाउद इब्राहिम का उंचा आईक्यू था लेकिन एक ने उसका उपयोग राष्ट्रनिर्माण के लिए किया जबकि दूसरे ने अपराध के लिए किया। इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है । दरअसल गडकरी के बयान को कांग्रेस नेताओं ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। ’’ रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में गडकरी द्वारा अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद और दाउद इब्राहिम के आईक्यू की तुलना करने की कांग्रेस और अन्य ने कड़ी आलोचना की थी। गडकरी की कंपनी के संदिग्ध वित्तपोषण के आरोपों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘अतीत में कांग्रेस ने मायावती, मुलायम सिंह यादव समेत सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं पर और यहां तक कि मेरे परिवार के खिलाफ भी आरोप लगाए लेकिन जनता को हकीकत मालूम है।’ संप्रग और हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गयी है और उसके कई नेता विभिन्न घोटालों में शामिल हैं। चौटाला ने कहा कि यदि हरियाणा में अगले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वड्रा द्वारा खरीदी गयी जमीन समेत हरियाणा के सभी जमीन घोटालों की सघन जांच कराएगी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:02 AM
हार्पर ने तख्त केशगढ साहिब जाकर श्रद्धा जतायी

आनंदपुर साहिब ! कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और उनकी पत्नी लॉरीन ने यहां तख्त केशगढ साहिब में श्रद्धा जतायी और प्रतिष्ठित विरासत ए खालसा का अवलोकन किया। भारत के दौरे पर आए कनाडाई प्रधानमंत्री ने उच्चशक्ति प्राप्त 32 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जिसमें दो मंत्री टिम उप्पल और बलजीत सिंह गोसाल के अलावा कई गणमान्य सदस्य शामिल थे। तख्त श्री केशगढ साहिब और विरासत ए खालसा परिसर के दौरे के समय हार्पर और उनकी पत्नी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे। हार्पर ने करीब 500 वर्षों के सिख इतिहास को दिखाने के लिए इस अद्वितीय स्मारक को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने हार्पर का स्वागत श्री हरमिंदर साहिब का चित्र, एक शाल और एक कृपाण देकर किया। हार्पर ने अपनी इस यात्रा को ‘शानदार अनुभव’ करार दिया। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2009 में अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब का दौरा किया था।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:03 AM
जनवरी में भाजपा नहीं तो यूपीए के साथ झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनेगी-शिबू सोरेन

रांची ! झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज चेतावनी भरे स्वर में दो टूक कहा कि भाजपा के साथ राज्य में चल रही गठबंधन सरकार का 28 महीने का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने के बाद राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा लेकिन यदि इसके लिए भाजपा नहीं राजी होगी तो झामुमो संप्रग (यूपीए) के साथ भी गठबंधन कर सकता है। झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आज यहां से सवा सौ किलोमीटर दूर बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगले वर्ष जनवरी में अर्जुन मुंडा के नेतृत्व वाली सरकार का 28 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद झारखंड में हर हाल में झामुमो के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होगा। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि 11 सितंबर, 2010 को अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में राज्य में गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ झामुमो का 28-28 माह के लिए यहां सरकार के गठन का समझौता हुआ था और इसका सम्मान सभी दलों को करना होगा। इस बीच आज एक बार फिर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने स्पष्ट किया कि झामुमो के साथ राज्य में सरकार चलाने के लिए 28-28 माह या 56 माह सरकार चलाने का कोई समझौता नहीं हुआ था। दूसरी ओर कांग्रेस के राज्य में विधायक दल के नेता राजेन्द्र सिंह ने झामुमो की मांग को हवा देते हुए स्पष्ट किया कि यदि वर्तमान सरकार गिरती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की नौबत नहीं आयेगी और कांग्रेस वैकल्पिक सरकार बनाने में मदद करेगी। शिबू सोरेन ने दावा किया कि भाजपा के साथ सितंबर, 2010 में गठबंधन बनाते समय 28-28 माह सरकार चलाने का समझौता हुआ था और इसके अनुसार मुंडा सरकार का 28 माह का कार्यकाल अगले वर्ष जनवरी में पूरा होने के बाद अब झामुमो की सरकार चलाने की बारी है। यह पूछे जाने पर कि यदि भाजपा सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई तो झामुमो क्या करेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हम अन्य विकल्पों की तलाश करेंगे जिनमें यूपीए के साथ गठबंधन बनाना भी शामिल है अन्यथा हम चुनावों में भी जा सकते हैं।’’ शिबू सोरेन ने स्पष्ट किया कि सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी किसी भी अन्य दल के साथ समझौता कर सकती है। पिछले लगभग दो माह से शिबू सोरेन बार बार एक ही बात दोहरा रहे हैं कि राज्य में 28 माह बाद सत्ता परिवर्तन होगा ही लेकिन पहले के अवसरों पर उनके बेटे और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को संभाल लिया था और ऐसे किसी समझौते से इनकार कर मामले को रफा दफा कर दिया था। इस बार पिछले तीन दिनों में शिबू सोरेन के बेटे और उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने पिता के दावे को सही बताया है और अभी कल धनबाद में उन्होंने दो टूक कहा, ‘‘यदि गुरू जी यह कह रहे हैं कि भाजपा के साथ आधे आधे समय के लिए राज्य सरकार के गठन का समझौता हुआ था तो वह ठीक ही कह रहे हैं। इसके खिलाफ किसी अन्य झामुमो नेता के बोलने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।’’ हेमंत ने कहा कि इस समझौते का पालन करते हुए मुंडा को जनवरी में मुख्यमंत्री की कुर्सी झामुमो के लिए छोड़ देनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:05 AM
फिल्मों में हिन्दू प्रतीकों के अपमान के विषय को संसद में उठायेंगे : सुषमा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19616&stc=1&d=1352329516

नई दिल्ली ! बालीवुड के फिल्मों गीतों में हिन्दू देवी देवाओं की अपमानजनक प्रस्तुती पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में इसे पुरजोर ढंग से उठाया जायेगा। सुषमा ने सवाल किया कि हिन्दू आस्थाओं पर ही प्रहार क्यों किया जाता है। ‘ओ माई गाड’ और ‘स्टुडेंड आफ द ईयर’ में अन्य नाम में लिये जा सकते थे, दूसरे नामों का भी प्रयोग किया जा सकता था लेकिन जानबूझकर राधा, कौशल्या, सीमा जैसे नामों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू आस्थाओं पर खास तौर पर प्रहार होता है, क्योंकि हम सहन करने वाले लोग हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कहा, ‘आने वाले संसद के सत्र में इस विषय को खास तौर पर उठाया जायेगा।’ इससे पहले ‘गोरक्षा’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय गोधन महासभा के संत ज्ञानेश्वर महाराज ने ‘स्टुडेंट आफ द ईयर’ और ‘ओ माई गॉड’ में हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय पर वृंदावन में संतों के सम्मेलन में रूपरेखा तैयार की जायेगी। सुषमा ने गोधन की सुरक्षा की जरूरत बताते हुए कहा कि वह संसद में इस विषय पर राष्ट्रीय सहमति बनाने का प्रयास करेंगी। विपक्ष की नेता ने अर्थव्यवस्था में गाय के महत्व को रेखांकित करते हुए वियतनाम के ‘काउ बैंक इनिशिएटिव’ की तर्ज पर भारत में भी एक कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि गोधन की सुरक्षा से देश में कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकता है जिस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी गंभीर चिंता जतायी है। सुषमा ने कहा कि वह और शिवसेना सांसद चंद्रकांत खेरे भारत-बांग्लादेश सीमा से गायों की तस्करी के विषय को संसद में उठायेंगे । उन्होंने कहा कि वह सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस बारे में जानकारी नहीं मुहैया करने का मुद्दा भी उठायेंगी और सरकार से जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका से डेयरी उत्पाद नहीं आयात करता है क्योंकि वहां गायों को मांस खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आये थे तब अमेरिकी राजदूत ने अमेरिका से डेयरी उत्पाद नहीं आयात करने का विषय उठाया था। हमने उन्हें बताया कि हमारे यहां गाय संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं से जुडी है और शकाहारी होती है ... आपके यहां गाय को मांस खिलाया जाता है, इसलिए हम डेयरी उत्पाद का आयात नहीं कर सकते। सुषमा ने कहा कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में 800 दुग्ध केंद्र स्थपित किये हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:06 AM
महिलाओं के घरेलू कामकाज को पहचान मिलने की जरूरत :तीरथ

नई दिल्ली ! महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज कहा कि महिलाओं द्वारा किये जाने वाले घर-गृहस्थी के कामों की सराहना होनी चाहिए और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पुरुष प्रधान समाज का बड़ा हिस्सा घरों में महिलाओं के योगदान को नजरअंदाज करता है जबकि गांवों और शहरों दोनों जगहों पर अनेक क्षेत्रों में महिलाएं बहुत मेहनत का काम करती हैं जिससे घर में पुरुषों की भी क्षमता बढाने में मदद मिलती है।’ ‘भारत में महिलाओं द्वारा किये जाने वाले घरेलू कामों का मूल्यांकन’ विषय पर परिचर्चा में भाग लेते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह के श्रम का मूल्यांकन बहुत जरूरी है जो अर्थव्यवस्था और मानवीय पूंजी में योगदान देता है लेकिन उसे पहचान नहीं मिलती।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:07 AM
कांग्रेस की सूरजकुंड बैठक में राजनीतिक गठबंधनों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली ! जिस समय कांग्रेस और सरकार दोनों ही राजनीतिक तथा आर्थिक मोर्चों पर कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ऐसे में शुक्रवार को सूरजकुंड में पार्टी के एक दिवसीय ‘संवाद सत्र’ में आगे की रणनीति तथा अलग अलग राज्यों में गठबंधनों के मुद्दे पर विचार किया जा सकता है। बैठक के लिए सभी कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार), एआईसीसी के महासचिवों, राज्यों के पार्टी प्रभारियों, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों और पार्टी कार्यकारिणी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, ‘‘हम समय समय पर ऐसी बैठकें आयोजित करते रहते हैं। हर पार्टी अपना आधार बढाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की योजना बनाती है।’’ कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि संवाद बैठक में एक तरह से पार्टी के चिंतन शिविर का एजेंडा तय किया जाएगा जिसके अगले साल जनवरी में आयोजित किये जाने की संभावना है। शुक्रवार की बैठक में पार्टी राज्यों में गठबंधन के मुद्दे पर भी रायशुमारी कर सकती है। संवाद शिविर के बाद संगठन में भी हेर..फेर होने की संभावना है जिसमें कई राज्यों के प्रभारियों को बदला जाएगा। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि यह अनौपचारिक बैठक होगी जिसमें आर्थिक चुनौतियों और घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के घोषणापत्र में किये गये वादों में से पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण के विषय पर अभी किसी तरह का क्रियान्वयन नहीं हुआ है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:09 AM
नितिन गडकरी का विषय भाजपा का आंतरिक मामला : संघ

अहमदाबाद ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आज कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आरोप पार्टी का आंतरिक मामला है और इस विषय में पार्टी ही निर्णय करेगी। गडकरी की कंपनियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, ‘इसे राजनीतिक लोग देखेंगे ...पार्टी ही इस पर कोई निर्णय करेगी।’ भागवत ने इससे आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। भागवत यहां ‘धर्माचार्य महासभा’ के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। ऐसा माना जाता है कि आरएसएस की गडकरी को भाजपा अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका रही है। कंपनियों के लेनदेन में आरोपों का सामना करने वाले गडकरी को कल पार्टी के कोर ग्रुप का समर्थन मिला।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:10 AM
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ रोके पाकिस्तान: भारत

नई दिल्ली ! भारत ने कहा है कि विभिन्न मंचों पर इस्लामाबाद की ओर से यह आश्वासन दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान से घुसपैठ बदस्तूर जारी है कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नयी दिल्ली के खिलाफ नहीं होने देगा । एक बेबाक संदेश में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से कहा कि पाकिस्तानी नेताओं की ओर से किए गए वादों को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है क्योंकि सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ बदस्तूर जारी है । आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि रोम में इंटरपोल महासभा से इतर शिंदे ने मलिक से ये बातें कहीं । शिंदे ने मलिक को इस बात की भी याद दिलायी कि जब उन्होंने सितंबर महीने में दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की बैठक से इतर मालदीव में मुलाकात की थी तो उन्होंने (मलिक ने) शिंदे को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान भारत की चिंताएं दूर करने के लिए जरूरी उपाय करेगा । शिंदे ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि घुसपैठ पर लगाम लगाने का वादा जमीन पर नजर नहीं आ रहा और इस पर लगाम लगाने के लिए इस्लामाबाद को निश्चित तौर पर तत्काल कदम उठाना चाहिए । मलिक ने शिंदे से कहा कि पाकिस्तान सरकार हर जरूरी उपाय कर रही है और जल्द ही कार्रवाई धरातल पर नजर आएगी । गृह मंत्री ने हाल ही में कश्मीर घाटी का दौरा किया था जिसके दौरान उनसे एकीकृत मुख्यालय की बैठक में कहा गया था कि इस साल 60 दहशतगर्द घाटी में घुस चुके हैं । सूत्रों ने कहा कि शिंदे को इस बात से भी अवगत कराया कि आतंकवादियों की ओर से राज्य में घुसपैठ की बार-बार कोशिश की जाती है और कई बार तो इसमें पाकिस्तानी सैनिक उनकी मदद करते हैं । इस बीच, भारत नियंत्रण रेखा से सटे 740 किलोमीटर इलाके में घुसपैठ रोकने के मकसद से स्थायी तौर पर कंटीले तार लगाने पर विचार कर रहा है ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:11 AM
गीतिका आत्महत्या मामला : कांडा के साथी ने बयान दर्ज कराया

नई दिल्ली ! हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के साथी ने आज यहां एक अदालत के सामने अपना बयान दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के आत्महत्या मामले में इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी और इसने मामले में गवाह बनने की इच्छा जाहिर की थी। कांडा की फर्म एमडीएलआर के कर्मचारी चानशिवरूप ने कल इस मामले में गवाह बनने की इच्छा जताई थी। आज एक मजिस्ट्रेटी अदालत में चानशिवरूप ने अपना बयान दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि एमडीएलआर में सहायक मैनेजर के तौर पर काम करने वाला चानशिवरूप ही वह आदमी है जो गीतिका के पीछे दुबई तक गया था जब वह अमीरात एयरलाइंस में काम कर रही थी। उसने अधिकारियों को बताया कि गीतिका ने जाली और झूठे दस्तावेज के आधार पर एमडीएलआर में नौकरी हासिल की थी। अभियोजन ने यह आरोप भी लगाया कि उसने गीतिका को उसके खिलाफ दुबई में प्रत्यर्पण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए झूठे ई-मेल भेजे थे ताकि उसपर एमडीएलआर में वापस लौटने के लिएि दबाव बनाया जा सके। चानशिवरूप ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के प्रावधानों के तहत अपना बयान रिकार्ड कराया। उसे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डी के जांगला ने अदालत में पेश होने की इजाजत दी थी। उसने अदालत से गुहार लगाई थी कि उसे इस मामले में गवाह बनने की इजाजत दी जाए। पुलिस ने कहा था कि उसे चानशिवरूप की गवाही पर कोई एतराज नहीं है। कांडा और मामले में सह अभियुक्त अरूणा चड्ढा के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में पुलिस ने कहा था कि वह एक वैकल्पिक आरोप पत्र दाखिल करेगी क्योंकि अभी वह मामले में चानशिवरूप की भूमिका की जांच कर रही है। कांडा और चड्ढा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। गीतिका पांच अगस्त को अपने अशोक विहार स्थित आवास में मृत पाई गई थी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:11 AM
एंटनी ने सेनाओं से प्राथमिकताएं तय करने को कहा

नई दिल्ली ! बजट में कटौती और आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज सशस्त्र बलों से कहा कि वित्तीय वर्ष की बची अवधि में वह केवल उन्हीं परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान लगाएं जिनसे उनकी कामकाजी तैयारियों पर असर पड़ सकता है। एंटनी ने यहां एक बैठक में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों से कहा कि उन्हें वित्तीय वर्ष की बाकी बची अवधि के दौरान ‘‘सटीक दृष्टिकोण’’ अपनाना होगा और ऐसी खरीद को तेज करना होगा जिनका उनकी कामकाजी तैयारियों से सीधा संपर्क है। उन्होंने कहा कि इसमें टैंक रेजीमेंट के लिए गोली बारूद, पूर्वोत्तर राज्यों में काफी समय से लंबित ढांचागत परियोजनाएं और तीनों सेनाओं के लिए शस्त्र प्लेटफार्म शामिल हैं। वह अरूणाचल प्रदेश में ढांचागत परियोजनाओं पर अलग से बैठक बुलाएंगे। इनमें वहां सड़क संजाल की स्थापना से जुड़ी परियोजना शामिल है। वह कोच्चि में सरकारी गोदी में बनाए जा रहे भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर अपने बल में टैंक के गोलाबारूद और हवाई रक्षा प्रणालियों सहित कुछ क्षेत्रों में भारी कमी की ओर इशारा किया था। उसके बाद सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिए इस दिशा में कई कदम उठाए। इनमें टैंक रोधी असलाह की 15000 करोड़ रूपए से अधिक की दो बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब आर्थिक मंदी को देखते हुए बजट में कटौती की आशंका है। रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 1.93 लाख करोड़ रूपए आवंटित किए हैं, लेकिन बलों की पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेना ने 40 हजार करोड़ रूपए के अतिरिक्त कोष की मांग की है। रक्षा मंत्रालय ने एक प्रमुख रक्षा आधुनिकीकरण परियोजना चलाई है, जिसके अंतर्गत सशस्त्र बलों के लिए अगले पांच से 10 वर्ष के भीतर 100 अरब अमेरिकी डालर की खरीद का प्रस्ताव है। हाल के समय में सेवाओं से कहा जा रहा है कि वह खरीद के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करें और ऐसे साजो सामान की खरीद से बचें जो पहले से उपलब्ध हों। हाल के वर्षों में रक्षा मंत्रालय ने रक्षा खरीद परिषद की बैठकों में छह लाख करोड़ रूपए मूल्य के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:12 AM
तिब्बतियों की निर्वासित संसद ने चीन से तिब्बत मुद्दा सुलझाने का अनुरोध किया

धर्मशाला ! तिब्बतियों की निर्वासित संसद ने यहां चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस से तिब्बत में आत्मदाह की बढती घटनाओं पर विचार करने और तिब्बत की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सही नीतियां बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया। तिब्बतियों की निर्वासित संसद के प्रवक्ता लोबसांग चोइदक ने अठारहवीं कांगे्रस की पूर्व संध्या पर कहा कि तिब्बती प्रशासन ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पत्र लिखकर सभी तिब्बती राजनीतिक कैदियों को रिहा करने और तिब्बत के मुद्दे को सुलझाने के लिए फिर से अर्थपूर्ण संपर्क बहाल करने का अनुरोध किया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:13 AM
अजय देवगन की अपील पर काम्पैट में कल भी जारी रहेगी सुनवाई

नयी दिल्ली ्र सात नवंबर :भाषा: प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण (काम्पैट) अभिनेता-निर्माता अजय देवगन द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के निर्णय के खिलाफ की गई अपील पर कल दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रखेगा। सीसीआई ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ देवगन की शिकायत कल खारिज कर दी थी जिसके कुछ ही घंटे के भीतर अजय देवगन फिल्म्स (एडीएफ) ने न्यायाधिकरण में अपील दायर की। आज एडीएफ की याचिका पर सुनवाई करते हुए काम्पैट ने यशराज फिल्म्स को एक हलफनामा दायर कर सूचना उपलब्ध कराने को कहा। एडीएफ ने यशराज फिल्म्स पर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 03:15 AM
शाहरूख, कैटरीना और अनुष्का ने दी यश चोपडा को श्रद्धांजलि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19617&stc=1&d=1352330106

जालंधर ! बालीवुड के हाल ही में दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपडा की आने वाली फिल्म ‘जबतक है जान’ का यहां प्रचार करने आये अभिनेता शाहरूख खान, अभिनेत्रियों में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने आज यहां दोआबा कालेज में चोपडा को भावभीनि श्रद्धांजलि दी । बालीवुड के प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक यश चोपडा जालंधर के रहने वाले थे और उनकी शिक्षा इसी कालेज से हुई थी । चोपडा की अगली फिल्म ‘जबतक है जान’ का प्रचार करने यहां आये फिल्म के कलाकारों ने दोआबा कालेज में उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर शाहरूख खान ने कहा, ‘यश चोपडा इसी शहर में अपनी जवानी के दिन गुजारे हैं। इसी कालेज से उन्होंने पढाई की है । यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस फिल्म का प्रचार इसी शहर से कर रहा हूं मेरी आप सब से अपील है कि उस महान हस्ती की इस फिल्म को आप जरूर देखियेगा ।’ शाहरूख ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उस महान जगह पर खडा हूं जहां से एक महान व्यक्ति ने अपने जीवन की शुरूआत की थी । जिसने इस जगह से शिक्षा गं्रहण की थी ।’ इस दौरान कैटरीना और अनुष्का ने भी कहा कि इस महान हस्ती के शहर को नमन । इस शहर ने अपनी झोली में से बालीवुड को एक महान व्यक्ति दिया जिसकी कमी हम सबको हमेशा खलेगी। ऐसे व्यक्तित्व कभी कभार ही यहां आ पाते हैं । तीनों कलाकारों ने चोपडा को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वह इस फिल्म को जरूर देखें ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:17 PM
लोकपाल का अधिकार-क्षेत्र बढ़ाने से इस पर बढेगा बोझ
कार्मिक मंत्रालयों ने समिति को दिया सुझाव

नई दिल्ली। सरकार के दो अलग-अलग विभागों ने एक संसदीय समिति से कहा है कि लोकपाल के दायरे में ‘समूह सी’ और ‘समूह डी’ के कर्मचारियों को लाना कानूनन तो ठीक है, लेकिन प्रस्तावित संस्था का अधिकार-क्षेत्र बढ़ाने से उस पर बोझ काफी बढ़ जाएगा। लोकसभा में पिछले साल पारित हुए लोकपाल विधेयक के मुताबिक, ‘समूह ए’ और ‘समूह बी’ से जुड़ी जो शिकायतें लोकपाल के पास आएंगी उसे केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में भेजा जाएगा और प्रारंभिक जांच के बाद उन शिकायतों को वापस लोकपाल के पास ही भेज दिया जाएगा। ‘समूह सी’ और ‘समूह डी’ के कर्मचारियों से जुड़ी शिकायत पर सीवीसी अपने ही स्तर पर कार्रवाई करेगा। राज्यसभा में विधेयक का कड़ा विरोध किया गया था, जिसके बाद उसे एक प्रवर समिति के पास भेज दिया गया। समिति विधेयक के प्रावधानों पर विचार कर रही है। लोकपाल सम्बंधी राज्यसभा की प्रवर समिति के सामने रखे गए अपने पक्ष में कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि लोकपाल के दायरे मेंं ‘समूह सी’ और ‘समूह डी’ के कर्मचारियों को लाना संस्था के काम को काफी मुश्किल बना देगा, क्योंकि इस श्रेणी में सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या तकरीबन 39 लाख है। मंत्रालय ने कहा कि प्रस्तावित लोकपाल का दायरा यदि बढ़ाया गया तो मुमकिन है कि इस पर काम का बोझ काफी बढ़ जाए। अलग से अपना पक्ष रखते हुए कानून मंत्रालय ने कहा कि ‘समूह सी’ और ‘समूह डी’ के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाना नीतिगत मामला है, लेकिन उन्हें इसके दायरे में लाना कानूनी तौर पर भी ठीक है और संवैधानिक तौर पर भी। इस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है। एक सवाल के जवाब में कार्मिक मंत्रालय ने भी कहा कि अब तक उसने इस बात का आकलन नहीं किया है कि केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों में कुल कितने लोगों की जरूरत होगी। मंत्रालय ने कहा कि पीठों की संख्या लोकपाल के पास आने वाले मामलों पर निर्भर करेगी। लोकपाल के लिए नोडल मंत्रालय कार्मिक मंत्रालय ही होगा। एक सदस्य की ओर से उठाए गए मुद्दे के जवाब में मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने कहा कि कर्मचारियों की तत्काल जरूरत के लिए वह एक प्रारंभिक कवायद शुरू कर सकती है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:18 PM
यमन के खिलाफ मैच के लिये भारतीय फुटबाल टीम घोषित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फुटबाल कोच विम कोवेरमंस ने यमन के खिलाफ 14 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले दोस्ताना मैच के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। नेहरू कप विजेता टीम के कोच रहे कोवेरमंस ने कहा कि भारत के लिये यह अहम मैच है। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेले बिना आप अपना आकलन नहीं कर सकते। हम एआईएफएफ के शुक्रगुजार हैं जिसने दो महीने में दो अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों का बंदोबस्त किया।’
टीम (गोलकीपर) : सुब्रत पाल, सुभाशीष रायचौधरी, करणजीत सिंह डिफेंडर : निर्मल छेत्री, डेंजिल फ्रांको, गौरमांगी सिंह, गुरविंदर सिंह, शौविक घोष, सैयद रहीम नबी मिडफील्डर : लैनी रौद्रिग्ज, मेहताब हुसैन, ज्वैल राजा, फ्रांसिस फर्नांडिस, एल्विन जार्ज, एंथोनी परेरा, संजू प्रधान, क्लिफोर्ड मिरांडा फारवर्ड : राबिन सिंह, सुनील छेत्री, मननदीप सिंह

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:18 PM
ऊर्जा के लिए पाक पर निर्भर है भारत : अशरफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ मानना है कि भारत की मध्य एशियाई देशों से ऊर्जा प्राप्त करने की कोशिश में उनके देश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में शांति और स्थिरता को जरूरी बताया है। अशरफ ने कराची में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सेमिनार के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत का मध्य एशियाई देशों के साथ कारोबार और ऊर्जा आयात बहुत हद तक पाकिस्तान पर निर्भर करता है। इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए शांति और स्थिरता जरूरी है। यह संतोष की बात है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता के जरिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की पूरी आबादी का पांचवां हिस्सा दक्षिण एशिया में रहता है और यह प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। इस क्षेत्र के प्रमुख आर्थिक शक्ति बनने की संभावना है। इस मौके पर पाकिस्तानी और विदेशी सैन्य अधिकारी व हथियार कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:20 PM
शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : प्रणव
राष्ट्रपति ने रखी छात्रावासों की आधारशिला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19620&stc=1&d=1352362819

नारायणपुर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि शिक्षा के जरिए ही हिंसा, असमानता और असहिष्णुता को समाप्त किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इस जिले में आदिवासी छात्रों के लिए दो अलग-अलग छात्रावासों की आधारशिला रखते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं के मन में मानवता के प्रति विश्वास बहाल किया जाना चाहिए, ताकि देश को दुनिया में उसका सही स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा में शांति, सहिष्णुता और मानवता के मूल्य छिपे होते हैं जो समाज और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है और हिंसा, असहिष्णुता और असामनता का सर्वश्रेष्ठ प्रतिरोधक है। यहां रामकृष्ण आश्रम का दौरा करने के बाद अपने संबोधन में प्रणव ने कहा कि अब यह समय काम करने का है, आपके समक्ष जो मौका आया है, उसे नहीं चूकें। प्रणव ने युवाओं से समाज के विकास के लिए काम करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है। आज हमारे गांवों में डॉक्टर नहीं हैं। वहां अस्पताल और इमारतें हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं जाना चाहते हैं। हमारी 70 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है और देश में छह लाख से अधिक गांव हैं। जब तक समाज या देश के लिए काम करने की भावना नहीं आएगी, कोई वहां नहीं जाना चाहेगा।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:21 PM
बहरीन में भारतीयों को सतर्क रहने की नसीहत

दुबई। बहरीन में हो रहे शृंखलाबद्ध विस्फोटों के चलते वहां स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों को सतर्क रहने की नसीहत दी है। दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान घटनाओं को देखते हुए दूतावास सभी भारतीय नागरिकों को सलाह देता है कि वे ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतें। भारतीय नागरिकों को खास तौर पर सलाह है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूने से बचें और कुछ भी संदिग्ध दिखाई पड़ने पर अधिकारियों को सूचित करें। इसी बीच बीते सोमवार को घर में बनाए गए बारूद के विस्फोट में घायल भारतीय की पहचान धनराम के रूप में हो गई। धनराम एक कंपनी में सफाई कर्मचारी था। इस विस्फोट में वह अपना दायां हाथ गंवा बैठा और उसकी दार्इं टांग पर गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य 29 वर्षीय भारतीय मुरूगयैन की उसी समय मौत हो गई थी, जब उसने गलती से ऐसे किसी विस्फोटक यंत्र को पैर मार दिया था। मुरूगयैन अपने बीमार भाई को देखने आया हुआ था। उसे बहरीन में रहते हुए एक दशक से ज्यादा वक्त हो गया है। तमिलनाडु के त्रिची से आने वाले मुरूगयैन के पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और बूढेþ माता-पिता हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:21 PM
भारत में नहीं दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा

इंदौर। इस साल के इकलौते पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान 14 नवंबर को सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की ‘त्रिमूर्ति’ की अद्भुत लुकाछिपी भारत में नहीं निहारी जा सकेगी, क्योंकि इस खगोलीय घटना के वक्त देश में अमावस की काली रात होगी। उज्जैन की प्रतिष्ठित जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि पूर्ण सूर्य ग्रहण का बेहतरीन नजारा आस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अंटाकर्टिका में देखा जा सकेगा। भारतीय मानक समय के मुताबिक पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत 13 और 14 नवम्बर की दरम्यानी रात 02:06:01 बजे होगी और यह तड़के 05:17:04 बजे समाप्त हो जाएगा। इस तरह सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की दिलचस्प भूमिका वाला खगोलीय घटनाक्रम करीब सवा तीन घंटे तक चलेगा। कोई दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने अपनी गणना के हवाले से कहा कि पूर्ण सूर्य ग्रहण रात 03:41:08 बजे अपने चरम स्तर पर पहुंचेगा। इस वक्त चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढंक लेगा। इससे पृथ्वी पर पूर्ण अंधकार छा जाएगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा इस तरह आ जाता है कि पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूरी तरह चंद्रमा की ओट में छिपा प्रतीत होता है। 28 नवंबर को लगने वाला उपच्छाया चंद्र ग्रहण इस साल का आखिरी ग्रहण होगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पेनुम्ब्रा (ग्रहण के वक्त धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है। इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक तौर पर कटी प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:22 PM
नेतृत्व में पीढ़ीगत बदलाव के लिए तैयार चीन

बीजिंग। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अमीरी-गरीबी के बढ़ते अंतर, भ्रष्टाचार और पार्टी में सत्ता के केंद्रीकरण पर बढ़ती जन चिंताओं के बीच विश्व के इस सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राष्ट्र की अगुवाई के लिए नया नेतृत्व नियुक्त करने जा रही है। नए नेता चुनने वाली अठारहवीं कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस गुरुवार से यहां होने जा रही है। यह कांग्रेस ऐसे समय में होने जा रही है, जब अमेरिका में सत्ता के शीर्ष के लिए कड़ा मुकाबला हुआ है। यह यह दोनों देशों की प्रणालियों के बीच घोर अंतर का परिचायक है। विश्लेषकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि नेतृत्व में पीढ़ीगत बदलाव के प्रतीक समझे जाने वाली कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस की बैठक अमेरिकी चुनावों के समय हो रही है। सोलहवीं कांग्रेस भी नवंबर में हुई थी, जब निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ ने सत्ता की कमान संभाली थी, लेकिन चीन पिछले दस सालों में थोड़ा और खुला भी है। दरअसल ऐसी अटकलें थीं कि कांग्रेस अक्टूबर में ही होगी ताकि उसका समय और अमेरिकी चुनाव का समय साथ न हो, लेकिन बो शिलाई घोटाला और उनकी पत्नी तथा कई अधिकारियों को दोषी सिद्ध करने की कानूनी प्रक्रिया और कई अन्य बातों की वजह से नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया थोड़ी आगे बढ़ गई।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:22 PM
‘ध्यान भटकाने की कोशिश है पाक का संरा में कश्मीर मुद्दा उठाना’
पाकिस्तान को आत्म निरीक्षण करने की दी सलाह

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि विश्व निकाय में इस्लामाबाद का जम्मू कश्मीर का हवाला देना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों के उसके निराशाजनक रिकॉर्ड से ध्यान भटकाने का ‘खुल्लम-खुल्ला’ प्रयास है। महासभा में ‘लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार’ पर बहस में भाग लेते हुए पाकिस्तानी प्रतिनिधि मरघूब सलीम बट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जनता का ‘संघर्ष’ जारी है और प्रदेश के निवासी चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए, उनकी आकांक्षाओं का सम्मान हो। पाकिस्तान के ‘गैर जरूरी हवाले’ को कड़े शब्दों में खारिज करते हुए यहां की यात्रा कर रहीं भारतीय सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान का जम्मू-कश्मीर का हवाला देना उसके मानवाधिकारों के व्यवस्थागत उल्लंघन के उसके निराशाजनक रिकॉर्ड से ध्यान भटकानें का खुल्लम-खुल्ला प्रयास है। इसमें पाक अधिकृत कश्मीर में उल्लंघन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने से पहले पाकिस्तान को आत्म निरीक्षण करना चाहिए। भारतीय सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भारत के स्थापित लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और भारतीय प्रदेश में नियमित तौर पर होने वाले ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष’ चुनावों के माध्यम से अपने प्रारब्ध को बार-बार चुना और दोहराया है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से आह्वान किया कि संयुक्त राष्ट्र मंच का उपयोग आत्मनिर्धारण का अधिकार और खासतौर से फलस्तीनी लोगों के अधिकार के मुद्दे से भटकाने के लिए नहीं किया जाए। अपने भाषण में बट ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान का एक-दूसरे से संवाद का हालिया प्रयास ‘सकरात्मक घटनाक्रम’ है। भारत ने रेखांकित किया कि प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान द्वारा दिए गए हवाले उसके आंतरिक मामलों में ‘साफ दखल’ है। टंडन ने कहा कि फलस्तीनी मुद्दे का समर्थन भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा रहा है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:23 PM
बिश्नोई ने किया इंडियन नेशनल लोकदल के साथ किसी गठजोड़ से इंकार

चंडीगढ़। हरियाणा जनहित कांग्रेस ने आज कहा कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन स्थायी है और लोगों द्वारा नकारे गए ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाले इंडियन नेशनल लोकदल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। हजकां के अध्यक्ष और हिसार से सांसद कुलदीप बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया, ‘लोगों द्वारा नकारे जा चुके चौटाला के दल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। चौटाला अदालती मामलों का सामना कर रहे हैं और उनका राजनीति में कोई भविष्य नहीं है। मैं चौटाला के साथ जाने के बजाय राजनीति से संन्यास ले लूंगा’ उन्होंने कहा कि चौटाला की सोच में अस्थिरता है और वे अपना रूख लगातार बदलते रहते हैं। कुलदीप ने कहा, ‘अगर आप उनके पिछले बयानों को देखें तो पाएंगे कि उन्होेंने काफी पहले ही हजकां और भाजपा गठबंधन टूटने की बात कही थी। कभी वह कहते हैं कि भाजपा अच्छी है तो किसी दिन वे भाजपा पर ही हमला बोलते हैं। अब उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।’’ पिछले साल कुलदीप बिश्नोई ने चौटाला के बेटे और इनेलो महासचिव अजय चौटाला को लोकसभा की हिसार सीट के उपचुनावों में हराया था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के साथ उनके दल का गठबंधन ‘स्थायी’ है। जब उनसे पूछा गया कि सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्ष इनेलो के नेता क्यों अक्सर हजकां और भाजपा के गठबंधन के टूटने का दावा करते रहते हैं तो बिश्नोई ने जवाब दिया,‘‘ऐसी अफवाहें वे अपने दलों से हजकां-भाजपा की ओर कूच करने वाले नेताओं को रोकने के लिए फैला रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नवंबर में इनेलो की रेवाड़ी रैली में उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा लिया था न कि राजग के नेता के तौर पर। बिश्नोई का दल दो दिसंबर को सिरसा में हजकां के गठन को पांच साल होने के उपलक्ष्य में एक रैली आयोजित कर रहा है। बिश्नोई ने संप्रग सरकार पर उसकी जनविरोधी नीतियों के लिए निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से एकाधिकार की स्थिति पैदा हो जाएगी और इससे छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। बिश्नोई ने दावा किया, ‘संप्रग और यहां तक कि हुड्डा सरकार भी विशेष आर्थिक क्षेत्रों :सेज: के बारे में यही कहती रही है कि इससे लोगों को फायदा होगा और रोजगार पैदा होंगे लेकिन यह सिद्धांत बुरी तरह विफल रहा।’ विवादों में घिरे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी को धन उपलब्ध कराने में बरती गयी अनियमितता के आरोपों के बारे में बिश्नोई ने कहा, ‘गडकरी जी खुद ही कह चुके हैं कि वे जांच के लिए तैयार हैं। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि अगर किसी व्यक्ति ने कुछ गलत किया है तो वह जांच से भागने की कोशिश करता है न कि उसका सामना करने के लिए तैयार होता है।’

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:23 PM
अमर सिंह मामले में विरोध याचिका दाखिल करने के लिये वादी ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट की कापी मांगी

कानपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के खिलाफ तीन साल पहले मनी लांड्रिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले शिवाकांत त्रिपाठी ने इस मामले में पुलिस के जांच अधिकारी की अंतिम रिपोर्ट केस डायरी की प्रतियां दिलाने का अनुरोध जिला जज की अदालत से किया है ताकि वह विरोध याचिका दायर कर सकें। जिला जज ने इस अनुरोध पर त्रिपाठी को ये प्रतियां उपलब्ध कराने का आदेश पुलिस को दिया है। इस मामले में अब 29 नवंबर को आगे सुनवाई होगी। अमर सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दायर करने वाले त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने इस संबंधी में जिला जज की अदालत में एक अर्जी दी थी। अर्जी में पुलिस की अंतिम रिपोर्ट और केस डायरी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अदालत के आदेश के बाद उम्मीद है कि उन्हें शाम तक प्रमाणित प्रतियां मिल जायेंगी। इसके बाद वह विरोध याचिका दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के खिलाफ मनी लांड्रिंग और धोखाधड़ी के एक तीन साल पुराने मामले की जांच कर रही कानपुर पुलिस ने कानपुर की जिला जज की अदालत में दो नवंबर को अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण इस माम4ले में अंतिम रिपोर्ट (अंतिम आख्या) लगायी जा रही है । उत्तर प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले की जांच का काम 28 अक्टूबर को कानपुर पुलिस को सौंपा था। बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन के सर्किल आफिसर ने इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य न होने की बात कहते हुये अदालत में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। गौरतलब है कि कानपुर निवासी शिवकांत त्रिपाठी ने 15 अक्टूबर 2009 को सपा के अमर सिंह के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में धोखा धड़ी, जालसाजी, आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कराया था । मामले की संगीनता को देखते हुए इसकी जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को सौंप दी गयी थी । सपा नेता अमर सिंह तथा उनके दोस्तो के खिलाफ 500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका का कहना था कि चूंकि अमर सिंह ने लोक सेवक होते हुये इतनी अधिक संपत्ति अर्जित की है इसलिये उनके खिलाफ उन्होंने 1500 पन्नों के सबूतों सहित प्राथमिकी दर्ज कराई थी । अमर सिंह और अन्य के खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,471,120 बी के अलावा कई अन्य मामले भी दर्ज किए गए थे, जिसमें मनी लांड्रिंग का मामला भी था । त्रिपाठी का कहना था कि अमर सिंह ने जब राज्य सभा का चुनाव लड़ा था तब उन्होंने अपनी संपत्ति 32 करोड़ रूपये घोषित की थी । बाद में उन्होेंने मुलायम सरकार में उत्तर प्रदेश राज्य विकास परिषद के चेयरमैन का पद संभाला और इसके 2003 से वर्ष 2008 तक उनकी संपत्ति में अभूतपूर्व इजाफा हुआ और यह 500 करोड़ रूपये के पार पहुंच गयी । उन्होंने कहा कि लेकिन चूंकि मामला जनता के पैसे के दुरूपयोेग का है इसलिये इस मामले में करीब 1500 पन्नों के सबूत पुलिस को दिये गये थे। थाने में 15 अक्टूबर 2009 को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि 2003 से 2008 के बीच सिंह और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर विभिन्न कंपनियों का एक दूसरे में विलय किया और इस तरह पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक बनाए।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:24 PM
जिन्ना पर बयान के बाद आडवाणी जैसी स्थिति हो गई है गडकरी की : शिवसेना

मुंबई। भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दल शिवसेना ने आज कहा कि जिन्ना बयान विवाद के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने अपना ‘आधार खो’ दिया था और ऐसी ही स्थिति नितिन गडकरी की स्वामी विवेकानंद पर दिए बयान से उपजे विवाद के बाद हो गई है । शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा, ‘आडवाणी ने जिन्ना पर की गई टिप्पणी के बाद अपना आधार खो दिया और गडकरी को स्वामी विवेकानंद पर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद झटका लगा है।’ आडवाणी ने 2005 में पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना को ‘धर्मनिरपेक्ष’ कहा था और उससे भारत में पैदा हुए विवाद के बाद उन्हें भाजपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था । ठाकरे ने लिखा, ‘गडकरी भी संशय में होंगे कि स्वामी विवेकानंद और दाउद इब्राहिम के आईक्यू से जुड़ी टिप्पणी को लेकर आरएसएस उनका साथ देगा या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘गडकरी ने सफाई दी कि उन्होंने विवेकानंद और दाउद की बराबरी नहीं की लेकिन उनकी पार्टी का एक भी नेता उनकी ओर से बोलता नहीं दिखा। ’ संपादकीय में लिखा गया, ‘गडकरी की स्थिति उस कहावत जैसी हो गई है, सुख के सब साथी दुख में न कोई।’ ठाकरे ने महाराष्ट्र के कांग्रेस राकांपा सरकार से भूमि आवंटन में अवैध लाभ मिलने के आरोप में पिछले महीने गडकरी का बचाव किया था । राम जेठमलानी के गडकरी से इस्तीफा मांगने के मुद्दे पर ठाकरे ने कहा, ‘सभी कोई जेठमलानी की नरेंद्र मोदी से नजदीकी और मोदी , गडकरी के बीच के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में जानता है।’

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:24 PM
सुखबीर का बयान बचकाना और गैर जिम्मेदाराना : कांग्रेस

जालंधर। पाकिस्तान दौरे पर गए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल द्वारा अगले साल तक पाकिस्तान के पंजाब को बिजली आपूर्ति कराने के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए राज्य में विपक्षी कांग्रेस ने कहा है कि वह पहले वह अपने पंजाब में बिजली की समुचित व्यवस्था करें उसके बाद पाकिस्तान के पंजाब को बिजली देने की बात करें। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील जाखड ने कहा, ‘उपमुख्यमंत्री का बयान बचकाना और बेहद गैर जिम्मेदाराना है । पंजाब में बिजली की कमी पूरी नहीं हो पा रही है और पाकिस्तान के पंजाब को बिजली देने की बात कर रहे हैं।’ जाखड ने कहा, ‘यह सब अपना प्रचार करने का उनका एक तरीका है। इस प्रकार के बयान से वह पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। मैं उनके वापस आने का इंतजार कर रहा हूं । उनके आने के बाद उन्हें जवाब देना होगा कि किस आधार पर उन्होंने पाक वाले पंजाब को बिजली देने का वादा किया है।’ गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कल पाक पंजाब की राजधानी लाहौर में कहा था कि पंजाब में 2013 तक बिजली का उत्पादन पंजाब में होने वाली खपत से अधिक होगी। इसके बाद हम पाकिस्तान के इस पूर्वी प्रांत पंजाब को बिजली दे सकते हैं। जाखड ने कहा कि वह पाकिस्तान जा कर पंजाब और भारत को बदनाम कर रहे हैं । उन्हें ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए जिसे वह पूरा नहीं कर सकते हैं । इसके साथ ही जाखड ने यह भी कहा कि मैं इदस मुद्दे पर अपना बयान सुरक्षित रख रहा हूं क्योंकि इससे पंजाब का नाम खराब होगा। दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल ने कहा, ‘सुखबीर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। अपनी वाहवाही लूटने क लिए वह बचाना और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। पहले अपने पंजाब को संभालें फिर पाकिस्तान के पंजाब को संभालने की बात करें।’ भट्ठल ने कहा, ‘वह दावा कर रहे हैं कि 2013 तक पंजाब में बिजली का उत्पादन खपत से अधिक हो जाएगा । मुझे नहीं लगता है कि अगले चार पांच सालों में भी ऐसा संभव हो सकेगा क्योंकि पिछले तीन साल से हमेशा दावा करते रहे हैं कि अगले एक से डेढ साल में पंजाब में सरप्लस बिजली होगी लेकिन आज तक तो घरेलू मांग की ही पूर्ति नहीं हो सकी है।’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब में जो स्थिति है, पहले उसको सुधारने के लिए प्रयास करें। सूबे में बिजली की कमी के कारण किसान हलकान हैं । उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं। इसलिए सुखबीर के जरूरी है कि वह अंदर के पंजाब में व्यवस्था ठीक करें। बाहर के पंजाब की चिंता नहीं करें।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘देश की बातचीत के लिए दिल्ली में केंद्र सरकार बैठी है। ऐसे भी उन्हें पाक कि पंजाब की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । वह पहले अपने पंजाब को संभालें।’

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:25 PM
जापान की जेल में 15 साल रहने के बाद नेपाली व्यक्ति बरी किया गया

तोक्यो। हत्या नहीं करने के बावजूद इस अपराध के लिए जापान की एक जेल में 15 साल गुजारने के बाद एक नेपाली नागरिक को मामले की पुन:सुनवाई के पश्चात आज औपचारिक रूप से बरी कर दिया गया। तोक्यो हाईकोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद नेपाली नागरिक गोविंद प्रसार मैनाली को अपराधमुक्त करार दिया। उसी अदालत ने वर्ष 2000 में गोविंद को 39 वर्षीय एक महिला की हत्या में दोषी ठहराया था और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी थी। उसने उसे दोषमुक्त करने के निचली अदालत के फैसले को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2003 में मैनाली की उम्रकैद पर मुहर लगा दी थी। यह मामला सुर्खियों में आया और खासकर टेब्लायड प्रेस ने छापा कि जिस महिला की हत्या की बात कही जा रही है वह तो दिन व्यापारी और रात में वेश्या का दोहरा जीवन जी रही है। उल्लेखनीय है कि मैनाली को जून में जेल से रिहा कर दिया गया और आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें नेपाल भेज दिया क्योंकि जेल में रहने के दौरान वह वीजावधि से ज्यादा समय तक जापान में रह चुका था। लेकिन उसके बाद भी अदालत ने पिछले सप्ताह फिर से मामले की सुनवाई की और पीठासीन न्यायाधीश शेजी ओगावा ने आज अपना फैसला सुनाया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:25 PM
गोवा के मुख्यमंत्री की साठगांठ से राज्य में अवैध खनन कार्य हुआ : पचेको

पणजी। गोवा के विधायक मिक्की पचेको ने राज्य में कथित अवैध खनन में मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की संलिप्त का आरोप लगाया है। गोवा विकास पार्टी के विधायक मिक्की पचेको ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लगता है कि इसमें मनोहर पार्रिकर की संलिप्तता है क्योंकि उन्होंने अवैध कार्य में शामिल लोगों को दंडित नहीं किया ।’ इसके अलावा पचेको ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को खनन मामले पर राज्य विधानसभा की लोक लेखा समिति में नियुक्त करने पर भी आपत्ति जतायी । उन्होंने कहा, ‘अवैध खनन के लिए जिम्मेदार कामत इस समिति के प्रमुख हैं, तो ऐसे में खनन मामले की जांच कैसे हो सकती है और इसका क्या मतलब है।’ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री कामत को न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग की रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया था जो इस समय संसद के पटल पर है । पचेको ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में वैध खनन के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी इस बात की मांग की थी और अब भी कह रहे हैं कि राज्य में वैध खनन का कार्य शुरू होना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय अधिकार सम्पन्न समिति की जांच रिपोर्ट लंबित रहने के चलते उच्चतम न्यायालय ने राज्य में लौह अयस्क के खनन और परिवहन पर रोक लगाई है ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:26 PM
अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री के मामले में ढिलाई के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री सरदार दोस्त मुहम्मद खोसा के खिलाफ जांच में ढिलाई के लिए पंजाब सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किए हैं । खोसा पर अपनी अभिनेत्री पत्नी सपना खान के कथित अपहरण और हत्या का आरोप है । लाहौर हाईकोर्ट ने सपना के पिता मिसाल खान की याचिका पर कल ये नोटिस जारी किए । खान के वकील अजहर सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस ने सपना के अपहरण और हत्या के आरोप में छह महीने पहले खोसा के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया । उन्होंने अदालत से खोसा की गिरफ्तारी और जांच पूरी कर जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर करने के लिए पुलिस को निर्देश देने का आग्रह किया । अदालत ने प्रांतीय सरकार और पुलिस से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है ।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:26 PM
पाकिस्तान के पेशावर में विस्फोट, चार की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित चार लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वाह के पेशावर के किसा ख्वानी बाजार के निकट थाने के बाहर हुए विस्फोट में पुलिस अधीक्षक हिलाल हैदर और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी सहित छह लोगों की हालत गंभीर है। स्थानीय समाचार चैनलों ने खबर दी है कि पुलिस के वाहन को एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया, हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थाल पर उन्होंने खून और शरीर के अंग पड़े देखे। विस्फोट के बाद बाजार को बंद कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:27 PM
पंजाब विधान सभा के स्पीकर को एशियन गिल्ड पुरस्कार

लंदन। पंजाब विधान सभा के स्पीकर डा. चरणजीत अटवाल को अपने राज्य में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये एशियन गिल्ड्स का ‘विशेष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ’ से सम्मानित किया गया है। एशियन गिल्ड के अध्यक्ष लार्ड तरसेम किंग ने लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अटवाल को कल रात यहां हाउस आफ लार्ड्स में एशियन गिल्ड एन्युअल अवार्ड्स डिनर 2012 में सम्मानित किया गया। पुरस्कार ग्रहण करते हुए अटवाल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने तथा आबादी के वंचित तबके को लक्ष्य बनाने की जरूरत है और इसके लिये हमारे अप्रवासी भारतीय समुदाय से सतत वित्तीय एवं बौद्विक समर्थन की जरूरत है । उन्होंने सामाजिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मैं एशियन गिल्ड्स द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिये जाने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं । मुझे विश्वास है कि यह मुझे वांछित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में काम करने के लिये और प्रेरित करेगा ।’ प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि अटवाल की परियोजना ‘एडोप्ट ए प्रायमरी स्कूल टीचर’ पंजाब में एक सफल कहानी है और भारत में अन्य राज्य भी इसे अपना रहे हैं । एशियन गिल्ड का ‘यूरोपियन एअरलाइन अवार्ड 2012 ’ टर्किश एअरलाइन्स के सीईओ और अध्यक्ष डा. तमेल कोटिल को दिया गया । एअरलाइन को श्रेष्ठ हिन्दू:जैन शाकाहारी भोजन के लिये एशियन गिल्ड्स का ‘इन..फ्लाइट एनटरटेनमेंट गौरमेत अवार्ड 2102 ’ के लिये भी चुना गया । एशियन गिल्ड का ‘फñड अवॉर्ड 2012’ ईस्ट एंड फूड के टोनी दीप वोहरा को और ‘एंटरप्राइज एंड इनोवेशन इन इंडस्ट्रीज अवॉर्ड 2012’ हैडले इंडस्ट्रीज होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रमुख स्टीवर्ट टोवे को मिला। स्टीवर्ट ने कंपनी का कारोबार 1970 में दस लाख पाउंड वार्षिक से बढाकर 2012 में दस करोड़ पाउंड वार्षिक तक पहुंचा दिया। अब हैडले के पश्चिम एशिया, सुदूर पूर्व और यूरोप में विनिर्माण संयंत्र हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में उनके पास लाइसेंस हैं। लॉर्ड किंग ने घोषणा करते हुए कहा कि मशहूर निर्माता और बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक यश चोपड़ा के सम्मान में ‘द यश चोपड़ा फिल्म स्कूल इन यूके’ की शुरूआत की जाएगी। पिछले महीने दुनिया छोड़ने वाले यश चोपड़ा एशियन गिल्ड के पहले फैलो थे।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:28 PM
आत्मघाती हमले में पांच की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित पांच लोग मारे गए और लगभग 30 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (शहरी) आसिफ इकबाल ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के निकट थाने के बाहर हुए इस हमले में पुलिस अधीक्षक (जांच) हिलाल हैदर, दो पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी सहित छह लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थाल पर उन्होंने खून और शरीर के अंग पड़े देखे। विस्फोट में कई दुकानें, आवासीय इमारतें और वाहन नष्ट हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर की आत्मघाती जैकेट में करीब छह-सात किलोग्राम विस्फोटक था। विस्फोट के तुरंत बाद बाजार बंद कर दिया गया। हमले से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसी घटनाओं को अक्सर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान अंजाम देता रहा है। पिछले पांच साल में पाकिस्तान में बहुत से सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:36 PM
'ड्रैकुला' के रचनाकार बराम स्टोकर की आज 165वीं जयन्ती है ! गूगल ने इस अवसर पर उन्हें अपने अंदाज़ में श्रद्धांजलि अर्पित की !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19621&stc=1&d=1352363761

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19622&stc=1&d=1352363761

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 12:58 PM
सत्ता के लिए नफरत फैलाने वाली पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जाए : बेनी

बाराबंकी। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने भाजपा पर सत्ता के लिए अमानवीयता और निकृष्टता की हद तक गिर जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को वोट के लिए दंगे करवाने वाली ऐसी पार्टियों पर फौरन पाबंदी लगा देनी चाहिए। वर्मा ने यहां कहा कि भाजपा ने सत्ता के लिए बाबरी मस्जिद गिरवा डाली। वहीं, गुजरात में नरेन्द्र मोदी ने केवल वोट के लिए ही दंगे करवाकर हजारों बेकसूर मुसलमानों को मरवा डाला। आज वह भाजपा के आदर्श बने हैं। चुनाव आयोग को चाहिए कि ऐसे कृत्य करने वाली पार्टियों पर तुरंत प्रतिबंध लगा दे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा का विश्वास है कि वह जुल्म, आतंक और विध्वंस के जरिए पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं। मोदी और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी जैसे लोग आखिर किसके आदर्श हो सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम से कथित तौर पर तुलना किए जाने की निंदा करते हुए वर्मा ने कहा कि विध्वंस से पैदा हुए दाऊद, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का चरित्र एक जैसा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तुलना दाऊद इब्राहीम से करने वाला व्यक्ति निकृष्ट मानसिकता वाला ही होगा। इसी वजह से गडकरी ने स्वामी विवेकानंद की तुलना दाऊद से कर डाली।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:00 PM
विरोधियों की अफवाहें हुई गलत साबित : सोनिया
रायबरेली में किया रेल कोच फैक्टरी का उद्घाटन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19623&stc=1&d=1352365204

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती बसपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में रेल कोच फैक्टरी के शिलान्यास के वक्त ‘कुछ लोगों’ ने तरह-तरह की अफवाहें फैलाई थीं, लेकिन रेल मंत्रालय ने उन्हें गलत साबित करते हुए बहुत कम समय में इस कारखाने को तैयार कर दिया। सोनिया ने रायबरेली के लालगंज स्थित रेल कोच फैक्टरी में सबसे पहले निर्मित 20 बोगियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां एक बात का जिक्र करना चाहूंगी कि जनवरी 2009 में जब इस फैक्टरी का शिलान्यास किया गया था तो कुछ लोगों ने तमाम अफवाहें फैलाई थीं, लेकिन इस फैक्टरी का निर्माण कार्य बहुत कम समय में पूरा कर लिया गया। इसके लिए रेल मंत्रालय बधाई का पात्र है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने जनवरी 2009 में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले लालगंज में रेल कोच फैक्टरी का शिलान्यास किया था। उस वक्त राज्य की मायावती सरकार ने इसे चुनावी फायदा लेने का हथकंडा करार दिया था। उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी के निर्माण पर कुल 2700 करोड़ रुपए खर्च होने हैं, जिनमें से अब तक 800 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। सोनिया ने इस कारखाने के लिए अपनी जमीनें देने वाले 14 किसानों को इस मौके पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस फैक्टरी के निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई थी उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। इस फैक्टरी के निर्माण के बाद उसके आस-पास कर्मचारियों के आवासीय भवन तथा दुकानें बनने से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अहम है और हमारी दैनिक जिंदगी का बड़ा हिस्सा है। दो करोड़ से ज्यादा भारतीय रोज रेल से सफर करते हैं जो दुनिया में सबसे बड़ी संख्या है। रेलवे में 15 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं, इस तरह यह देश का सबसे बड़ा नियोजक भी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं देने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। साथ ही जोर इस बात पर है कि इससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। सोनिया ने रेलवे सुरक्षा तथा साफ-सफाई की जरूरत पर जोर देते हुए उम्मीद जताई कि पवन बंसल के नेतृत्व में रेल मंत्रालय इन मामलों पर बहुत गम्भीरता से काम करेगा। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने फुरसतगंज स्थित फुटवियर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का दौरा किया तथा उतरेठिया-रायबरेली रेलमार्ग का शिलान्यास तथा रेलवे स्टेशन पर एक बहुद्देश्यीय परिसर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस बहुद्देश्यीय परिसर का निर्माण सात-आठ माह में पूरा होगा। साथ ही मुगलसराय-उंचाहार रेल लाइन का विद्युतीकरण भी जल्द होगा। रेल मंत्री पवन बंसल ने इस मौके पर कहा कि लालगंज स्थित रेल कोच फैक्टरी का काम तीन चरणों में होना है और वह आने वाले सवा-डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस फैक्टरी में अगले एक साल में हजार डिब्बे और भविष्य में एक साल में तीन हजार डिब्बे बनेंगे। इसके अलावा डिब्बों में लगने वाले सहयोगी उपकरणों के निर्माण की इकाई यहीं पर लगाने के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम से बातचीत हो गई है। बंसल ने कहा कि आने वाले दिनों में इस कारखाने के साथ सहायक उद्योग के लिए भी अच्छा मौका मिलेगा। नए कारखाने लगेंगे। आवास का बड़ा परिसर बन रहा है। दुकानें खुलेंगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने इस मौके पर पद्मावत एक्सप्रेस के रायबरेली के बछरावां में तथा लखनऊ-इलाहाबाद एक्सप्रेस के हरचंदपुर में ठहराव की घोषणा भी की।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:01 PM
राहुल आज अमेठी में लेंगे विकास कार्यों का जायजा

अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में जारी विकास कार्यों का जायजा लेने तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल फुरसतगंज हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद जगदीशपुर के रहमतगंज तथा शुकुल बाजार के भागीरथी गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में राहुल कार्यकर्ताओं से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल पिछले महीने एक हादसे में मारे गए बल्दीराय कांग्रेस की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष शराफत अली के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि शाम को दिल्ली रवाना होने से पहले वह अमेठी के कुछ इलाकों का औचक दौरा भी कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:03 PM
बॉयफ्रेंड के जन्मदिन के मौके पर देशी हुई कैंपबेल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19624&stc=1&d=1352365425

जोधपुर। अपने बॉयफ्रेंड व्लादिमीर दोरोनिन के जन्म दिन से पहले की पार्टी में गुलाबी और बैंगनी लहंगा-चोली में ब्रिटेन की सुपर मॉडल नेओमी कैंपबेल देशी छोरी के रूप में नजर आई। भारतीय डिजाइनर मानव गंगवानी ने इस पारंपरिक परिधान को तैयार किया। गंगवानी ने ट्वीट किया कि सपना साकार हुआ। किसी पर भी मेरे कपड़े इतने नहीं जंचे। नेओमी और व्लाद को प्यार। 42 साल की सुपर मॉडल ने लहंगा-चोली के साथ मांग टिक्का और सोने का ब्रेसलेट पहन रखा था। दोरोनिन की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए कैंपबेल रविवार को जोधपुर पहुंची। बुधवार रात को जन्मदिन उत्सव के लिए 15वीं सदी के विशाल मेहरानगढ़ किले को भव्य तरीके से सजाया गया।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:09 PM
रोबिन जैकमैन को कैंसर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19625&stc=1&d=1352365779

जोहान्सबर्ग। भारत में जन्मे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रोबिन जैकमैन को कैंसर है। जैकमैन ‘वोकल कोर्ड’ से घातक ट्यूमर को निकालने के लिये किए गए दो आपरेशन के बाद वह सात हफ्ते की रेडियोथेरेपी करायेंगे। इस 67 वर्षीय खिलाड़ी को इसके बाद चार हफ्ते का आराम करना होगा और उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल कमेंटरी बाक्स में वापसी करेंगे। जैकमैन ने दक्षिण अफ्रीकी मीडिया से कहा, ‘मैं अभी ठीक नहीं हूं लेकिन मुझे शुरू में ही इसका पता चल गया और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।’ जैकमैन का जन्म भारत में हुआ था, उन्होंने इंग्लैंड के लिये चार टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। हाल में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकटर और कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने भी खुलासा किया था, उनका कैंसर का इलाज चल रहा है। पिछले महीने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को भी जांच में लिम्फोमा (एक प्रकार के कैंसर) का पता चला था।

Dark Saint Alaick
08-11-2012, 01:14 PM
ईएफएफके तावियानी बंधुओं को मिलेगा लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19626&stc=1&d=1352366039

तिरूवनंतपुरम। मशहूर इतालवी निर्देशक पॉलो तावियानी और विटेरियो तावियानी को 17वें अंतरर्राष्ट्रीय केरल फिल्म समारोह में लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ये दोनों एकसाथ कई प्रसिद्ध फिल्में बना चुके हैं। पुरस्कार समारोह का आयोजन सात दिसंबर से 14 दिसंबर तक किया जाएगा। पॉलो और विटेरियो तावियानी ने चार दशक से भी ज्यादा के अपने कॅरियर में हमेशा साथ में काम किया है और इन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं। इन पुरस्कारों में 1977 में कान फिल्म समारोह में मिला पामे डी ओर भी शामिल है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी फिल्म ‘द नाइट आफ द शूटिंग स्टार्स’ के लिए मिला था। उनकी हालिया फिल्म ‘सीजर मस्ट डाई’ बर्लिन अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस साल ‘गोल्डन बियर’ पुरस्कार जीत चुकी है। इस फिल्म को आईएफएफके में प्रदर्शित किया जाएगा। केरल राज्य चलचित्र अकादमी के सूत्रों ने कहा कि विटेरियो तावियानी ने उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:46 PM
बम धमाके में 10 मरे

कंधार। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक वाहन के सड़क किनारे लगे एक बम की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। हमले के लिए तालिबानी आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:47 PM
भ्रष्टाचार हिला देगा पार्टी की चूलें : जिन्ताओ
सीपीसी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे पूर्व राष्ट्रपति

बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक यहां निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिन्ताओ की एक कड़ी चेतावनी के बीच शुरू हो गई है, जिसमें एक दशक में नेतृत्व परिवर्तन जैसा अहम फैसला लिया जाएगा। जिन्ताओ ने पार्टी में भ्रष्टाचार पर कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा है कि यह घातक साबित हो सकता है और पार्टी की चूलें हिला सकता है। अपने नेतृत्व में पार्टी की एक दशक की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए हू ने कहा कि पार्टी को भ्रष्टाचार से लड़ने, निष्ठा को प्रोत्साहित करने और पतन के खिलाफ सतर्क रहने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। भ्रष्टाचार से लड़ना और राजनीतिक वफादारी को प्रोत्साहित करना, दो ऐसे प्रमुख राजनीतिक मुद्दे हैं जो जनता के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं। इन दो मुद्दों से लड़ना पार्टी के लिए दीर्घकालिक और स्पष्ट राजनीतिक प्रतिबद्धता होना चाहिए। देशभर से चुने गए 2270 प्रतिनिधि पार्टी कांग्रेस में भाग ले रहे हैं। हू ने कांग्रेस में पेश की अपनी 41 पन्नों की रिपोर्ट में कहा कि यदि हम इस मुद्दे से ठीक से निपटने में विफल रहे तो यह पार्टी के लिए घातक हो सकता है और यहां तक कि पार्टी के पतन और देश के पतन का कारण बन सकता है। सीपीसी को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार के बड़े मामलों की व्यापक जांच कराने और जनता को सीधे प्रभावित करने वाले भ्रष्टाचार सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए सख्त रुख अपनाना चाहिए। हू ने कहा कि जो भी पार्टी अनुशासन और देश के कानूनों का उल्लंघन करता है, वह चाहे कोई भी हो और चाहे कितने भी शक्तिशाली पद पर क्यों न बैठा हो, बिना किसी दया के उसे कानून के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। विवादों में घिरे पार्टी नेता बो शिलाई का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी खुद को पार्टी संगठन से ऊपर रखने की अनुमति नहीं है। शिलाई पर यौन दुराचार और ब्रिटिश नागरिक की हत्या के मामले में अपनी पत्नी गु कैलाई की भूमिका की जांच प्रभावित करने के अलावा भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे। पार्टी ने पूर्व रेलवे मंत्री लियू झिजुआन को भी बर्खास्त कर दिया था जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। सीपीसी की बैठक बो शिलाई कांड की पृष्ठभूमि और अर्थव्यवस्था की गिरती विकास दर के बीच हो रही है। अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.4 फीसदी तक गिर गई है जो तीन साल पहले करीब 12 फीसदी होती थी। देश में नेतृत्व परिवर्तन से पूर्व गुटीय मतभेदों की अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा था। पूर्व राष्ट्रपति तथा पार्टी के महासचिव ज्यांग झेमिन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में भाग लिया और हू के भाषण का तालियों के साथ स्वागत किया। सप्ताहभर चलने वाले सीपीसी के महत्वपूर्ण सम्मेलन में 14 नवंबर को समापन अवसर पर नई पंक्ति के नेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। ये नए नेता अगले साल की शुरुआत से औपचारिक रूप से सत्ता संभालेंगे। हू तथा प्रधानमंत्री वेन एवं अन्य कई नेताओं के एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद गद्दी छोड़ने की संभावना है। पार्टी के विधान के अनुसार, नेता सरकार में पद पर रहने के दस साल बाद सेवानिवृत हो जाते हैं। कट्टरपंथी बो शिलाई के पार्टी से बाहर होने के बाद पार्टी के भीतरी सूत्रों का कहना है कि सुचारु तरीके से सत्ता हस्तांतरण योजना बनाई गई है जिसके तहत उप राष्ट्रपति शी जिनपिंग, हू के उत्तराधिकारी होंगे और राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के साथ ही पार्टी महासचिव पद भी ग्रहण करेंगे। उप प्रधानमंत्री ली केकियांग, वेन का स्थान लेंगे। सात या नौ सदस्यीय स्थाई समिति भी आकार लेगी, जो एक प्रकार से सही मायने में देश की सत्ता को नियंत्रित करती है। इसके अलावा 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो होगा और 365 सदस्यों की केंद्रीय समिति होगी। इन सभी की घोषणा बैठक के अंत में की जाएगी। अपने भाषण में हू ने चीन के दरवाजे पश्चिमी शैली के लोकतंत्र के लिए खोले जाने से इन्कार किया, लेकिन साथ ही कहा कि पार्टी राजनीतिक ढांचे में सुधार की प्रक्रिया जारी रखेगी, लेकिन हम कभी भी पश्चिमी राजनीतिक व्यवस्था की नकल नहीं करेंगे। हू ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार को अधिक महत्व देना चाहिए। निर्यात पर निर्भरता को कम करने के लिए घरेलू मांग को मजबूती प्रदान करने के प्रयास होने चाहिए, क्योंकि यूरोपीय संघ और अमेरिकी बाजारों में हालिया सालों में आई गिरावट के कारण निर्यात लगातार कम हो रहा है। जिन्ताओ ने इस बीच पड़ोसी देशों के साथ भी सौहार्द को बढ़ावा देने का एलान करते हुए कहा कि चीन शांति, विकास, सहयोग और पारस्परिक लाभ को तथा विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने हालांकि पश्चिमी देशों को इस दौरान सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ क्षेत्रीय मसलों पर जारी विवादों को खुद से ही निपटाने में सक्षम है और किसी भी बाहरी ताकत के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बगैर उस पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चीन वैश्विक स्तर पर किसी भी देश एक एकछत्र अधिपत्य स्वीकार नहीं करेगा। जिन्ताओ ने अप्रत्यक्ष तौर पर सीरिया के राष्टñपति बशर अल असद का समर्थन करते हुए कहा कि चीन किसी भी देश की चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से किए जा रहे बाहरी हस्तक्षेप की मुखालफत करता है। जिन्ताओ ने इस दौरान आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने की भी बात कही।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:48 PM
बिना सुरक्षा के हो गए थे सुखबीर बादल
पंजाब के उप मुख्यमंत्री हैं अभी पाकिस्तान दौरे पर

लाहौर। भारतीय पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनके 45 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लाहौर में कुछ देर के लिए बिना किसी सुरक्षा के रहना पड़ा क्योंकि उनकी हिफाजत में तैनात किए गए पाकिस्तानी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ही एक क्लब में रात का भोजन करने चले गए थे। यह घटना बुधवार रात यहां के रॉयल काउंटी क्लब की है, जहां पाकिस्तानी कारोबारियों ने इन भारतीय मेहमानों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया था। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस के प्रमुख हाजी हबीबुर रहमान ने सुरक्षा में इस चूक को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) शोमैल अकरम ने कहा है कि यह घटना सुरक्षा में चूक की बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भूख लगी थी और उन्हें उसी समारोह में भोजन करना था। वे खाना खाते समय भी उसी परिसर में मौजूद थे, इसलिए सुरक्षा में चूक का कोई सवाल ही नहीं उठता। पंजाब पुलिस के प्रमुख के कार्यालय ने कहा कि जांच से पता चल जाएगा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक थी या नहीं। भरतीय प्रतिनिधिमंडल ने लाहौर किले और मुगलकालीन बादशाही मस्जिद का दौरा किया था। बादल पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ एक युवा महोत्सव में भी शामिल हुए। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:48 PM
अर्द्धसैनिक बल के मुख्यालय पर आत्मघाती हमला
दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, 20 से अधिक घायल

कराची। तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने सौ किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री से लदा ट्रक यहां अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तानी रेंजर्स मुख्यालय के गेट से जा टकराया, इसके बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। हमलावर ने कराची शहर के नॉर्थ नजीमाबाद इलाके में सुबह करीब सात बजे विस्फोट से लदे इस ट्रक को तेज गति से चलाते हुए गेट में टक्कर दे मारी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि देश के सबसे बड़े शहर के सभी कोने में इसका भीषण धमाका सुनाई दिया। मुख्यालय भवन को भारी क्षति पहुंची तथा इसका एक हिस्सा ढह गया। हमले में दो पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने बताया कि हमले में सौ किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गई। विस्फोट के कारण पाक रेंजर्स मुख्यालय भवन में आग लग गई जिसे पर काबू पाने में करीब 90 मिनट का समय लगा। टीवी चैनलों की फुटेज में इमारत के उपर धुएं का गुबार उठता देखा गया। विस्फोट से समीप की अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। सिंध के पुलिस प्रमुख फयाज लेघारी ने बताया कि नौ पाकिस्तानी रेंजर्स, दो नागरिक तथा कई पुलिसकर्मी हमले में घायल हुए हैं। हमें शवों के टुकड़े मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यह आत्मघाती हमला था। विस्फोटक से लदे वाहन को इमारत के गेट से भिड़ाया गया। खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को आगाह किया था कि आतंकवादी कराची में अफरा तफरी फैलाने के लिए हमला कर सकते हैं, लेकिन यह पक्की सूचना नहीं थी कि वे कहां हमला करेंगे। घायलों को समीप के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने चार अर्द्धसैनिकों की हालत गंभीर बताई है। सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में मोबाइल फोन से घायलों की फिल्म बना रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने ट्रक में सब्जियां भर रखी थीं। कराची में बुधवार को ही प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था, जिसमें दर्जनों विदेशी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। हालांकि जिस जगह पर हमला किया गया, वह प्रदर्शनी स्थल से काफी दूर था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:49 PM
सैंडी के बाद ‘एथेना’ की दस्तक, 1700 उड़ानें रद्द

न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी में सैंडी की तबाही के बाद एक नए तूफान ने इन दोनों प्रांतों में दस्तक दी है, इस कारण 1700 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया है। हजारों बाशिंदे आज भी बिना बिजली के रहने को विवश हैं। यहां छह नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले चक्रवाती तूफान सैंडी ने भारी तबाही मचाई थी और प्रशासन बीते कई दिनों जनजीवन को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि ताजा तूफान का नाम ‘एथेना’ है और यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। इसे भारी बारिश, बर्फीली एवं तेज हवाएं चल रही हैं। 60 मील प्रति घंटा की गति से हवाएं चल रही हैं और न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में अगले दो दिन में हिमपात के कारण 6-10 इंच तक बर्फ जमा हो सकती है। बारिश के कारण न्यूयार्क और न्यूजर्सी के तटीय इलाकों में पानी जमा हो सकता है। बारिश और हिमपात के कारण न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया और मैसाचुसेट्स में कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। ‘फ्लाइटएवेयर डॉट कॉम’ के अनुसार 1710 उड़ानों को रद्द किया गया है। ज्यादातर उड़ानें न्यूजर्सी के नेवाक हवाई अड्डे और न्यूयार्क ला गार्दिया तथा जेएफके हवाई अड्डे से रद्द की गई हैं। इस तूफान के कारण न्यूयार्क और न्यूजर्सी में सैंडी की तबाही से उबरने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मुश्किल आ रही है। सैंडी के कारण ही अब अब भी लाखों लोग बिजली से महरूम हैं। अब नए तूफान ने हजारों के लोगों को अंधेरे में कर दिया है। न्यूजर्सी की कंपनी ‘पब्लिक सर्विस इलेक्ट्रिक एंड गैस’ का कहना है कि 18,100 ग्राहक अब भी बिना बिजली के हैं और एथेना ने प्रांत में करीब 60 हजार लोगों को बिना बिजली के कर दिया है। प्रांत के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने आगाह किया किया था कि इस तूफान के कारण भी बहुत लोगों को बिजली से उपेक्षित होना पड़ सकता है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:49 PM
कश्मीर पर दावा छोड़ने के लिए पाक से कहे अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका में बराक ओबामा प्रशासन के दूसरा कार्यकाल संभालने की तैयारी के बीच दक्षिण एशिया मामलों की एक प्रमुख अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि यही समय है जब वाशिंगटन एलान कर दे कि कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई दावा नहीं है और कश्मीर के भारत में विलय सम्बंधी तत्कालीन राजा का निर्णय ही अंतिम है। ‘एडमंड ए वाल्श स्कूल आॅफ फॉरेन सर्विस’ में सुरक्षा अध्ययन प्रोग्राम से जुड़ी सहायक प्रोफेसर सी. क्रिस्टीन फेयर ने प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ में लिखे लेख में तर्क दिया है कि अमेरिका को असैन्य अथवा सैन्य सहयोग के जरिए पाकिस्तान को खरीदने का प्रयास बंद करना चाहिए तथा उसे स्पष्ट कर देना चाहिए कि परमाणु सामग्री के किसी भी तरह के प्रसार के लिए इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। क्रिस्टीन ने कहा कि अमेरिका को स्पष्ट तौर पर यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उसने पाकिस्तान को सुरक्षा का यह उन्मादी रास्ता अपनाने के लिए रियायत दी और प्रोत्साहित किया है। पाकिस्तान के सुरक्षा प्रबंधक मानते हैं कि अमेरिका आतंकवाद को नीतिगत हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान को दंडित नहीं कर सकता, परंतु वाशिंगटन को यही करना चाहिए। अमेरिका के अगले प्रशासन को इस संदर्भ में कदम उठाने चाहिए। क्रिस्टीन के अनुसार, वाशिंगटन को इस बात को मान्यता देनी चाहिए कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार भारत और अमेरिका दोनों के लिए प्रतिरोध हैं। अमेरिका को यह घोषित करना चाहिए कि कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई दावा नहीं है। पाकिस्तान कश्मीर के लिए कभी अधिकृत नहीं था। कश्मीर से जुड़े उसके दावे की वैधानिकता भी महज दिखावा है और हमेशा से ऐसा ही रहा है। कश्मीर के राजा के पास भारत को स्वीकार करने का अधिकार था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने किया था। क्रिस्टीन ने कहा कि अमेरिका को अपनी ऊर्जा नई दिल्ली को यह मनाने के लिए खर्च करनी चाहिए कि वह अपने कश्मीरी नागरिकों की वाजिब और संवैधानिक मांगों पर गौर करे। पाकिस्तान को सैन्य और असैन्य मदद देने के खिलाफ रुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद करने के नाम अरबों डॉलर की मदद लेने के बावजूद पाकिस्तान ने उन ताकतों की मदद की जो अमेरिकियों और उनके सहयोगियों की हत्या कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:49 PM
अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अटकलें शुरू

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा के दोबारा निर्वाचित होने के 24 घंटे बाद से ही इस बात की अटकलें शुरू हो गई हैं कि साल 2016 में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार कौन होगा। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का नाम संभावित उम्मीदवारों में लिया जा रहा है तो इसमें मौजूदा उप राष्ट्रपति जो बिडेन का नाम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि हिलेरी अब तक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की संभावना सम्बंधी खबरों से इंकार करती रही हैं। ‘नेशनल जर्नल’ ने संभावित उम्मीदवारों की सूची में हिलेरी का नाम शीर्ष पर रखते हुए कहा है कि अगर हिलेरी क्लिंटन डेमोक्रेट उम्मीदवार बनने की दौड़ मेंं शामिल होती हैं तो सबसे आगे की कतार में होंगी। हाल ही संपन्न हुए चुनाव प्रचार में बिडेन ने राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल होने की संकेत दिया है। जर्नल ने कहा कि 2016 के कई संभावित उम्मीदवारों की तुलना में बिडेन कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी में भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें पसंद करते हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:50 PM
राजकोषीय घाटा पाटना होगा पहली प्राथमिकता : बिडेन

वाशिंगटन। पुन: निर्वाचित ओबामा प्रशासन की प्राथमिकताओं की सूची में अब ‘राजकोषीय’ मुद्दा पहला और शीर्ष प्राथमिकता बनने जा रहा है। सत्ता की कमान फिर से संभालने के तुरंत बाद न केवल राष्ट्रपति बराक ओबामा तत्काल काम में लग गए, बल्कि उप राष्टñपति जो बिडेन ने भी कई शीर्ष कांग्रेसी नेताओं को फोन कर उनके साथ लंबित मुद्दों और उनके समाधान के तौर तरीकों पर चर्चा की। बिडेन ने कहा कि मेरा कहना यह है कि हमें बहुत काम करना है। मैंने राष्ट्रपति से बात की। हम वास्तव में आगे बढ़ने को लेकर उत्सुक हैं। सबसे पहले हमें सबसे बड़े मुद्दे को लेना है और वह पहली चीज है राजकोषीय घाटा। मैं समझता हूं कि हम यह कर सकते हैं। हमें यह भी देखना है कि रिपब्लिकन सहयोगी क्या करने जा रहे हैं। वे क्या फैसले लेंगे। 1972 में 3200 मतों से जीत हासिल करने वाला डेमोक्रेट होने के नाते मुझे पता है कि जो कुछ चल रहा है, उसे हजम करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन मैं बहुत से लोगों से बात कर रहा हूं, बहुत से लोगों को फोन किए हैं। मैं इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता कि कौन क्या है, लेकिन मैं समझता हूं कि जनता जानती है कि हमें काम करना होगा और मुझे लगता है कि वे आगे बढ़ने को तैयार हैं। बिडेन ने कहा कि ओबामा प्रशासन देश के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिपब्लिकन नेतृत्व के साथ समझौते करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि हमें भी समझौते करने होंगे। ऐसा नहीं है कि हम जाकर कहेंगे कि हमारी ये शर्तें हैं। स्वीकार करना है तो करो नहीं तो जाओ। सीनेट में अब हमारी 55 सीटें हैं और हाउस में भी। उन्हें इन चीजों को देखना होगा। जैसा कि हमने किया था जब मैंने शुरुआत की थी। ये देखिए कि क्या वही फार्मूला काम करेगा? उप राष्ट्रपति ने आव्रजन सुधारों के मुद्दे का समाधान निकाले जाने की उम्मीद जाहिर की और कहा कि प्रशासन इस सम्बंध में पर्याप्त कदम उठाने जा रहा है। बिडेन ने कहा कि ओबामा प्रशासन में उनकी भूमिका में बदलाव की संभावना नहीं है। मुझे लगता है कि यह ऐसी ही रहेगी।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:50 PM
तुलसी का चुना जाना अमेरिकी हिंदुओं के लिए गर्व की बात

वाशिंगटन। तुलसी गबार्ड के प्रतिनिधि सभा में सदस्य के तौर पर चुनाव को समुदाय के लिए एक ‘मील का पत्थर’ बताते हुए अमेरिकी हिंदुओं ने कहा कि हवाई से डेमोक्रेट सदस्य तुलसी का चुना जाना अमेरिकी बहुलतावाद का सबसे बड़ा उदाहरण है। वाशिंगटन आधारित हिंदू अमेरिकी संस्था के सहसंस्थापक और बोर्ड सदस्य असीम शुक्ला ने कहा कि गबार्ड एक प्रेरक नेता हैं, जिनका राजनीतिक उत्थान अमेरिकी बहुलतावाद के आदर्श का साक्षी है। शुक्ला ने कहा कि गबार्ड ने अपने हिंदू धर्म का समर्थन करके और 20 लाख अमेरिकी हिंदुओं की आवाज उठाकर उन्हें पहली बार राजनीतिक परिदृश्य में लाने की इच्छा जताते हुए गर्व के साथ यह जीत हासिल की है। हवाई की अद्वितीय और विभिन्नताओं से भरी जनसंख्या के बारे में उनकी सांस्कृतिक समझ जिले में उनके काम में मदद भी करेगी। हिंदू अमेरिकन सेवा चैरिटीज की अंजू भार्गव ने कहा कि तुलसी हमारे समुदाय के लिए एक आदर्श हैं। वह धार्मिक सत्यों को अपने व्यवहार में लाती रही हैं और चुनावों से पहले भी इन्होंने हमारे समुदाय के लिए अपना सहयोग दर्शाया है। तुलसी हमारी ‘सेवावोट्सडॉटओआरजी’ की दूत हैं, जिसमें हम बहुलतावादी भावनाओं को बढ़ावा देकर द्विदलीय विभाजन को पाटने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस और सीनेट में एक हिंदू और एक बौद्ध के प्रतिनिधित्व को देखकर हम उत्साहित हैं कि जीवन के प्रति आंतरिक दृष्टिकोण भी अब बाहर उजागर हो सकेगा। सैमोअन-अमेरिकी मूल की गबार्ड ने बताया कि अन्य मुद्दों के साथ-साथ वह पर्यावरणीय मसलों, पुराने सैनिक मामलों और हिंदू धर्म की आध्यात्मिक जन्मभूमि यानी भारत के साथ रिश्तों को विकसित करने पर भी अपना ध्यान केंद्र्रित करेंगी। तुलसी ने यह भी कहा कि वह जनवरी, 2013 में अपना कार्यभार संभालने से पहले भागवद् गीता की शपथ लेने वाली पहली व्यक्ति बनना चाहती हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:50 PM
व्हाइट हाउस पहुंचे ओबामा

वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रथम महिला मिशेल ओबामा तथा उनकी दोनों बेटियां मालिया और साशा अपने गृहनगर शिकागो से व्हाइट हाउस लौट आए हैं। सीक्रेट सर्विस एजेंटों और संवाददाताओं के अलावा स्टाफ के कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे जो अगले चार साल के लिए उनके घर पर उनका स्वागत करने के लिए आए थे। शिकागो से वाशिंगटन की उड़ान के दौरान एयरफोर्स वन के कर्नल स्कॉट टर्नर तथा चालक दल के कुछ अन्य सदस्य ओबामा को बधाई देने के लिए एक केक लेकर आए। विमान में सभी लोग फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठे हुए। इससे पहले, दिन में ओबामा शहर छोड़ने से पूर्व शिकागो में अपने प्रचार मुख्यालय में गए। रातभर और कल तड़के शिकागो में ओबामा ने साल के बचे दिनों के लिए विधायी एजेंडे को लेकर कांग्रेस नेताओं से फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति ने सभी मुद्दों का समाधान दोनों दलों की सहमति से तलाशे जाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इसमें संतुलित तरीके से राजकोषीय घाटे को कम करना, मध्यवर्गीय परिवारों, छोटे उद्योगों के लिए करों में कटौती तथा रोजगारों का सृजन करना शामिल है। राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका यह मानना है कि अमेरिकी जनता ने चुनाव में यह संदेश दिया है कि दोनों दलों के नेताओं को दलीय हितों से ऊपर उठकर अमेरिकी जनता के हितों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे रखते हुए काम करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:56 PM
विमान पर सवार यात्री मारपीट पर उतारू

मुंबई। मुंबई से दिल्ली जा रहे एक यात्री विमान में एक पुरुष यात्री की एक महिला यात्री से तीखी झड़प हो गई और यह यात्री कथित रूप से आक्रामक होकर अन्य यात्रियों से भी उलझ गया। इंडिगो विमानन सेवा के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में सवार महिला यात्री ने शिकायत की कि मुर्शालिन शेख (40) नाम का यात्री विमान की खिड़की के शीशे से उसे घूर रहा है। चालक दल के सदस्य जैसे ही शिकायत के समाधान के लिए वहां पहुंचे, शेख आग बबूला हो गया और महिला के साथ मारपीट करने पर उतारूहो गया। उन्होंने बताया कि शेख अन्य यात्रियों के साथ भी हाथापाई करने पर उतारू हो गया और कॉकपिट में घुसने का प्रयास करने लगा। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्री को विमान के अगले हिस्से में जाने से रोक दिया। एयरलाइन्स के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पहुंचते ही यात्री को पुलिस के हवाले किया गया है। शेख मुंबई में कारों का डीलर है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:58 PM
महाजन के समय बिना तालमेल हुआ स्पेक्ट्रम आवंटन

नई दिल्ली। भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी दूरसंचार कंपनियों को स्वर्गीय प्रमोद महाजन के कार्यकाल में 6.2 मेगाहर्ट्ज से अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का आवंटन रक्षा एजेंंसियों के साथ तालमेल बिठाए बिना किया गया। सीबीआई ने अपनी एक जांच रिपोर्ट में यह दावा किया है। विधि मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में सीबीआई ने दावा किया है कि स्वर्गीय महाजन उस समय भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार में दूरसंचार मंत्री थे। उन्होंने रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को सिर्फ आधी सच्चाई बताई कि आॅपरेटरों को 8 मेगाहर्ट्ज का अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का आवंटन संयुक्त संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक स्टाफ (जेसीईएस) के साथ संयोजन के जरिए किया गया है। यह रिपोर्ट विधि मंत्रालय को अटॉर्नी जनरल की राय के लिए भेजी गई है। इसमें अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के आवंटन तथा रक्षा सेवाआें के साथ समन्वय के मुद्दे पर महाजन तथा फर्नांडिज के बीच हुए पत्राचार का भी उल्लेख किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि फर्नांडिज ने 4 जुलाई, 2002 को महाजन को पत्र लिखकर स्पेक्ट्रम मुद्दे पर रक्षा सेवाआें के साथ तालमेल का मुद्दा उठाया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 02:59 PM
सोनिया के जन्मदिन पर नई पार्टी बनाएंगे येदियुरप्पा

बेंगलूरु। कनार्टक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतुष्ट नेता बी.एस. येदियुरप्पा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन (नौ दिसंबर) को अपनी नई पार्टी का गठन हावेरी में करेंगे। येदियुरप्पा ने कहा वह अपनी नई पार्टी का गठन दस दिसंबर के बजाय नौ दिसंबर को करेंगे। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह जानते हुए कि मैं दस दिसंबर को पार्टी का गठन करने जा रहा हूं, जगदीश शेट्टार सरकार ने उसी दिन से विधानसभा का दस दिवसीय सत्र बुला लिया है। इसलिए मेरी पार्टी के गठन की तिथि भी बदल गई है। यदियुरप्पा ने कहा कि नई पार्टी बनने के बाद कर्नाटक की भाजपा सरकार एक गठबंधन सरकार रह जाएगी तथा नई पार्टी उसे बाहर से समर्थन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि शेट्टार को उन्होंने ही समर्थन दिया था। इसलिए वह शेट्टार की सरकार गिराना नहीं चाहते हैं। चूंकि नौ दिसंबर सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है, इसलिए राजनीतिक विश्लेषक इसके पीछे के निहितार्थ ढूंढने में लगे हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अनुमान नहीं है कि उनकी पार्टी में भाजपा के कितने विधायक या मंत्री शामिल होंगे। अब यह शेट्टार पर उनकी सरकार की सुरक्षा के लिए निर्भर करता है कि वे कितने विधायक या मंत्री रोक पाते हैं। येदियुरप्पा ने अपनी नई पार्टी के गठन को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों के दलित नेताओं से विचार विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री धनंजय कुमार को नई पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। वह पार्टी के औपचारिक गठन के बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे। धनंजय कुमार को कावेरी आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी के कारण हाल ही में भाजपा से निलंबित कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:01 PM
सरकार ने यूएसओएफ के तहत वित्तपोषण को योजना खर्च में डाला

नई दिल्ली। सरकार ने सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) के तहत योजनाओं के लिए वित्तपोषण व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दे दी। इसमें देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए राष्ट्रीय नेटवर्क शुरू करने के लिए इस कोष से मिलने वाला धन भी शामिल है। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष के लिए वित्तपोषण की व्यवस्था में बदलाव के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि आॅप्टिकल फाइबर नेटवर्क निर्माण की योजना के लिए वित्तपोषण सहित यूएसओएफ कोष के तहत आने वाली सभी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता को गैर योजना मद की जगह योजना मद के तहत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस कोष की स्थापना 1999 में राष्ट्रीय दूरसंचार नीति के तहत की गई थी ताकि ग्रामीण इलाकों में मुनासिब दरों पर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:02 PM
केंद्र ने जम्मू कश्मीर को दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
पंचायत नेताओं का भय दूर करने की कोशिश

नई दिल्ली। केंद्र ने जम्मू कश्मीर में अनेक पंचायत नेताओं के इस्तीफे से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा अलगाववादियों से अपील की कि वे वहां शांति के माहौल को खराब नहीं करें। गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां कहाकि जम्मू कश्मीर सरकार को जो भी सहायता चाहिए, हम उपलब्ध कराएंगे, हम पूर्ण मदद उपलब्ध कराएंगे। भयभीत होने की कोई बात नहीं है। वह जम्मू कश्मीर में जान को खतरे के चलते करीब 800 पंच-सरपंचों द्वारा स्थानीय अखबारों में विज्ञापन छपवाकर इस्तीफे देने की खबर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। राज्य में 35 हजार पंच और सरपंच हैं। राज्य के अधिकारियों ने हालांकि, उल्लेख किया कि उन्हें तीन दशक के अंतराल पर पिछले साल हुए पंचायत चुनावों के बाद से केवल 50 इस्तीफे मिले हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मैं अलगाववादियों सहित सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं, कृपया शांति से रहिए । जम्मू कश्मीर में हम सब शांति चाहते हैं। शिन्दे ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निरंतर संपर्क में हैं और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हाल में राज्य के तीन दिन के दौरे पर गया था। राज्य के लोगों में नया विश्वास पैदा हुआ है। हमें कश्मीर के विकास के बारे में बात करनी चाहिए। सितंबर के दूसरे हफ्ते में बारामूला जिले में आतंकवादियों द्वारा एक उप सरपंच की हत्या कर दिए जाने के बाद अनेक पंचायत सदस्यों ने विज्ञापनों के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:03 PM
कट्टरपंथियों के चलते पाकिस्तान में खुलकर दिवाली भी नहीं मना पाते हिन्दू

नई दिल्ली। विपरीत हालात के चलते पाकिस्तान छोड़कर भारत आ रहे हिन्दुओं की कई तरह की दर्दनाक कहानियां हैं। उनका कहना है कि हालात ये हैं कि वे अपने वतन में कट्टरपंथियों के चलते खुलकर दीपावली जैसे पर्व भी नहीं मना सकते। वहां की सरकार के प्रयास निरर्थक साबित होते हैं और कट्टरपंथी हमेशा हावी रहते हैं। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में पाकिस्तान छोड़कर आए ऐसे बहुत से हिन्दू हैं, जिनके दर्द की कहानी खत्म होती नजर नहीं आती। वे तमाम तरह की बाधाओं के बावजूद भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते। उनका कहना है कि वे भारत में लोगों और सरकार की सहानुभूति के आधार पर रह पा रहे हैं। उन्हें यहां की नागरिकता मिले या नहीं मिले, वीजा अवधि विस्तारित हो या नहीं, वे भारत छोड़कर नहीं जाएंगे। दिल्ली के मजनूं का टीला में रहने वाले विनोद कुमार ने कहा कि उनका परिवार तीन साल पहले पाकिस्तान छोड़कर आया था और भारत में ही रह गया। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले विनोद ने बताया कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी इतने हावी हैं कि हिन्दू लोग खुलकर दिवाली जैसे पर्व भी नहीं मना सकते। 34 वर्ष के विनोद ने कहा कि जब तक वह पाकिस्तान में रहे, तब तक वह दिवाली पर कभी भी आतिशबाजी नहीं कर पाए। दिल्ली में सब्जी बेचकर गुजर-बसर कर रहे विनोद की पत्नी निधि ने कहा कि पाकिस्तान में कंट्टरपंथियों के प्रभाव वाले इलाकों में हिन्दू महिलाएं करवा चौथ का त्यौहार भी घरों में कैद रहकर ही मनाती हैं। हिन्दू महिलाएं इस दिन शृंगार करके बाहर निकलने से कतराती हैं। बिजवासन में रह रहे करीब 40 हिन्दू परिवारों की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। इन लोगों का कहना है कि वह पिछले कई साल से भारत में दिवाली और ईद जैसे त्यौहारों का जश्न देख रहे हैं। इस तरह की स्वतंत्रता उन्होंने पाकिस्तान में कभी नहीं देखी। बीस वर्षीय हिन्दू युवती रुखसाना ने कहा कि पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के चलते हिन्दुओं को अपनी पहचान छिपानी पड़ती है और बहुत से लोग इसके लिए वहां के बहुसंख्यकों जैसे नाम रख लेते हैं। कभी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक मंदिर के पुजारी रहे रामश्रवण ने कहा कि उनके यहां तालिबान जैसे धर्मांध संगठनों के डर का आलम यह था कि वह मंदिर जाते समय या घर लौटते समय वहां के बहुसंख्यकों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी लगाकर चलते थे। बिजवासन में अपने माता-पिता के साथ रह रही 13 वर्षीय लक्ष्मी ने कहा कि उसे भारत में हिन्दू संगठनों के प्रयास से एक स्कूल में दाखिला मिल गया है, जबकि पाकिस्तान में वह कभी स्कूल का मुंह नहीं देख पाई। इसी इलाके में रह रही 45 वर्षीय शांति देवी ने कहा कि वह कभी पाकिस्तान नहीं लौटेंगी और भारत में ही मरना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके अपने देश में हिन्दुओं को हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया जाता, इसीलिए वह भारत में मरना पसंद करेंगी। शांति ने कहा कि दिल्ली में उनका परिवार मेहनत, मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी चला रहा है। कई बार कुछ धार्मिक संगठन भी उनकी मदद कर देते हैं। उन्होंने बताया कि वह चार साल पहले तीर्थयात्रा के बहाने पाकिस्तान से भारत आई थीं और फिर यहीं रह गर्इं। हरियाणा के फरीदाबाद और गुड़गांव तथा राजस्थान के अजमेर और बाड़मेर में भी पाकिस्तान से पलायन करके आए ऐसे बहुत से हिन्दू परिवार हैं जो वापस नहीं जाना चाहते। इस बीच, विश्व हिन्दू परिषद की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि उनका संगठन इस बार पाकिस्तानी हिन्दुओं के साथ बड़े पैमाने पर दीपावली मनाएगा।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:03 PM
भाजपा से टूटने लगा मोह
कृष्णा से की चार निर्दलीय विधायकों ने मुलाकात

बेंगलूरु। कर्नाटक के चार निर्दलीय विधायकों ने गुरुवार को यहां पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. एम. कृष्णा से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्रियों डी. सुधाकर, नरेंद्र स्वामी, वेंकेटरमनप्पा और शिवराज तंगाडगी ने कृष्णा से मुलाकात की। हालांकि इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन इन विधायकों के आगामी दिनों में कांग्रेस में शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। निर्दलीय विधायकों डी. शेखर और वर्तुर प्रकाश के अलावा इन चारों विधायकों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर पहली बार दक्षिण भारत में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा की अध्यक्षता में मई 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 110 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसे 225 सदस्यीय विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए तीन और विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। ऐसे में इन निर्दलीय उम्मीदवारों ने ही भाजपा को समर्थन दिया था। इसके बाद भाजपा ने विपक्षी दलों के विधायकों को अपनी ओर करने के लिए ‘आपरेशन लोटस’ चलाया था और बहुमत हासिल कर लिया था। पार्टी ने निर्दलीय विधायकों को भाजपा का सदस्य बताते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर अयोग्य करार दे दिया था। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के जी बापैया द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इस फैसले को रद्द कर दिया था। इनमें से केवल श्री प्रकाश ही मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के मंत्रिमंडल में मंत्री है जबकि अन्य सभी केवल विधानसभा के सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:04 PM
अब पीएम नहीं बनना चाहते आडवाणी
85वें जन्मदिन पर लोगों ने दी बधाई

नई दिल्ली। लगता है बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मान लिया है कि अब वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। इसलिए उन्होंने इसकी इच्छा से भी संन्यास ले लिया है। अपने 85वें जन्मदिन पर उन्होंने एनडीए का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने की सारी अटकलों को खारिज कर दिया। आडवाणी ने कहा कि पार्टी और देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है। यह प्रधानमंत्री बनने से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाने का उन्हें न तो कोई मलाल है और न ही वह यह पद पाने को को आतुर हैं। आडवाणी ने गुरुवार को अपने 85वें जन्म दिन के अवसर पर यहां कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि वह देश के प्रधानमंत्री बनने को आतुर है जो पूरी तरह गलत है। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित भाजपा के कई नेताओं ने आडवाणी के निवास पर जाकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले जब इस बात की चर्चा थी कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाल कृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:05 PM
‘गुरूमूर्ति हैं भाजपा के कैग’
दिग्विजय ने गडकरी को पाक साफ बताए जाने पर ली चुटकी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के विचारक एस. गुरूमूर्ति द्वारा भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी के कारोबार के आतंरिक परीक्षण के बाद उन्हें पाक साफ बताए जाने पर चुटकी लेते हुए आश्चर्यजनक लहजे में कहा कि क्या गुरूमूर्ति भाजपा के कैग हैं?
सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘गुरूमूर्ति क्या भाजपा के कैग हैं?’ भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए सिंह ने याद दिलाया था कि अतीत में गडकरी ने भ्रष्टाचार के मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा का बचाव किया था। सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार पर गडकरी ने कहा था, ‘वह अनैतिक है, लेकिन गैरकानूनी नहीं। अब गडकरी की फर्जी कंपनियों पर भाजपा का जबाव है, ‘न तो गैरकानूनी और न ही अनैतिक’। जय हो भाजपा।’ गडकरी को उनकी कंपनियों के कामकाज पर भाजपा के कोर ग्रूप द्वारा पाक साफ बताए जाने के बाद भी उनके अध्यक्ष बने रहने को लेकर पार्टी में मतभेद बरकरार है। गुरूमूर्ति ने बुधवार को भाजपा कोर ग्रूप के सामने गडकरी की पूर्ति शुगर एंड पावर लिमिटेड में निवेश पर प्रेजेंटेशन पेश किया था। भाजपा पर अक्सर निशाना साधने वाले कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि गडकरी को लेकर सैद्धांतिक रुख अपनाने पर आडवाणी की मैं सराहना करता हूं। आडवाणी संघर्ष करो, जसवंत, यशवंत और राम (जेठमलानी) आपके साथ हैं। सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा सांसद जेठमलानी ने गडकरी के तत्काल इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि उनके साथ जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा भी हैं। ट्विटर पर अपने बयान में सिंह ने आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:05 PM
वीजा संधि लागू करने के लिए इसी माह भारत आ सकते है रहमान मलिक

नई दिल्ली। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक भारत-पाक वीजा संधि लागू करने के सिलसिले में इसी माह भारत यात्रा पर आ सकते हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को यहां कहा कि मलिक ने रोम में इंटरपोल महासभा की बैठक के दौरान उन्हें 22 और 23 नवंबर को अपनी भारत यात्रा के प्रस्ताव के बारे में बताया था। शिंदे ने कहा कि पाकिस्तानी गृह मंत्री की इस यात्रा के बारे में फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है। उनकी इस यात्रा के कार्यक्रम को दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों देशों के बीच नई वीजा संधि पर पूर्व विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा की पिछली पाकिस्तान यात्रा के दौरान दस्तखत किए गए थे। इस संधि को पाकिस्तान टीम के 25 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे से पहले लागू कर दिए जाने की संभावना है। शिंदे और मलिक ने रोम में अपनी मुलाकात के दौरान भी इस संधि को लागू किए जाने के मसले पर विस्तार से बातचीत की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री शिंदे ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के पाकिस्तान में छिपे दोषियों को सजा दिलाने की भारत की मांग दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि राष्टñीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दल की लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर्रहमान लखवी समेत सात आतंकवादियों के खिलाफ सबूत देखने के वास्ते पाकिस्तान यात्रा के बारे में जल्दी फैसला किया जाना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:05 PM
शिक्षा एवं शोध के लिए निजी क्षेत्र से निवेश जरूरी : थरूर

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय की मौजूदा प्रणाली को भारतीय कंपनियों एवं उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त बताते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं शोध संस्थान स्थापित करने और शिक्षा में निजी क्षेत्र के निवेश की आवश्यक्ता है। सीआईआई द्वारा आयोजित वैश्विक उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान थरूर ने कहा कि वर्तमान विश्वविद्यालय एवं शिक्षा से ‘दक्ष’ स्नातक नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे कंपनियों को प्रशिक्षण के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अतीत में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति समय के मुताबिक नहीं रही। 12वीं पंचयवर्षीय योजना के दृष्टिपत्र में शिक्षा में कौशल उन्नयन की जरूरत पर जोर दिया गया है। थरूर ने कहा कि निजी क्षेत्र की ओर से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के मामले सामने आए हैं। हालांकि मुनाफा कमाने के लिए मैनेजमेंंट और इंजीनियरिंग कालेज काफी संख्या में खोले जा रहे हैं। ऐसे चलन पर लगाम लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में आमूलचूल सुधार से जुड़े कई विधेयक संसद में लंबित हैं और उनका मंत्रालय इसे संसद के आगामी सत्र में पारित कराने का प्रयास करेगा। थरूर ने कहा कि ‘बड़ी समस्या यह है कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति समय के मुताबिक नहीं है। पश्चिम एशिया और चीन विदेशी विश्वविद्यालयों को लुभाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं ताकि वे उनके देशों में अपने परिसर स्थापित करेंं जबकि भारत ने हालिया वर्षो में ही कई अकादमिक निवेदनों को खारिज कर दिया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा कि अगर देश में ही अच्छे उच्च शिक्षा संस्थान स्थापित हों तो कई भारतीय छात्रों को अध्ययन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी। ‘हम सुधार के हमारे एजेंडे को फिर से पटरी पर लाने के लिए काम करेंगे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:06 PM
खेलों में राजनीति से बाज आएं
शिंदे का ठाकरे को जवाब, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को सुरक्षा का दिया भरोसा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आगामी भारत दौरे का विरोध कर रहे शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे को खेलों में राजनीति से बाज आने की नसीहत दी है। शिंदे ने यहां गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान टीम की इस भारत यात्रा से दोनों देशों को सम्बंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। गृह मंत्री ने इस दौरे के खिलाफ ठाकरे के बयान के बारे में पूछे जाने शिव सेना प्रमुख का नाम लिए बिना कहा कि खेलों को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। किसी भी मुद्दे पर अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन खेलों को राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट शृंखला को 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से जोड़ कर देखना सही नहीं होगा, जिन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। शिंदे ने कहा कि इस दौरे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों और प्रशंसकों को चाक-चौबंद सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। पाकिस्तान समेत किसी भी देश के क्रिकेटरों की भारत दौरे में सुरक्षा करना हमारा दायित्व है और इस मामले में हम पूरी तरह चौकन्ना रहेंगे। दिसंबर और जनवरी के अपने भारत दौरे में पाकिस्तान टीम तीन एकदिवसीय अंतर्राष्टñीय और दो ट्वेंटी 20 मैच खेलेगी। शिंदे ने उम्मीद जताई कि संसद का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे के बिना सुचारू रूप से चलेगा। शिंदे ने यहां एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी से इतर संवाददाताओं से कहा कि पिछले सत्र में हमने मुश्किल समय का अनुभव किया था। नेता प्रतिपक्ष सहित हम सभी समझते हैं कि इस देश को कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा और मार्गदर्शन की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि सदन चलेगा। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से आरंभ हो रहा है। मानसून सत्र का ज्यादातर समय कोल ब्लॉक आवंटन के मामले की भेंट चढ़ गया था, क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई थी। मानसून सत्र के 19 दिनों में से सिर्फ छह दिन कामकाज हो पाया और शेष दिन भाजपा और सरकार के बीच गतिरोध की भेंट चढ़ गए थे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:07 PM
जेपीसी की बैठक में शामिल हुई भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने 2-जी घोटाले की जांच के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक का करीब ढाई महीने का बहिष्कार गुरुवार को खत्म कर दिया और उसके सदस्य उसकी बैठक में शामिल हुए। भाजपा सदस्य जेपीसी की दो बैठकों से यह आरोप लगाते हुए बाहर आ गए थे समिति के प्रमुख पी.सी. चाको तानाशाही व्यवहार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को तलब करने की मांग पर जोर देने पर कांग्रेस सदस्यों ने अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया। जेपीसी की गुरुवार की बैठक में शामिल होने से पहले भाजपा सदस्यों ने कहा कि पूर्व कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर के बयान से इसका पर्याप्त सबूत मिला है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को समिति के समक्ष बुलाया जाना चाहिए। चाको ने प्रधानमंत्री को समिति के समक्ष बुलाने से इन्कार करते हुए कहा था कि चिदंबरम को बतौर गवाह तलब करने को लेकर समिति के सदस्यों में कोई आम सहमति नहीं है। जेपीसी में भाजपा के छह सदस्य यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, धर्मेद प्रधान, गोपीनाथ मुंडे, हरेन पाठक और रविशंकर प्रसाद हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:08 PM
राष्ट्र निर्माण में योगदान करें महिलाएं
प्रियंका ने किया अमेठी की जनता से लगातार सम्पर्क में रहने का वादा

अमेठी। अपने भाई और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंची पार्टी की ‘स्टार प्रचारक’ प्रियंका गांधी ने कहा है कि समय के साथ औरतों की भूमिका भी बदल गई है। अब वे घर के चूल्हा-चौके तक सीमित नहीं रहकर घर से बाहर निकलें और राष्ट्र निर्माण में योगदान करें। प्रियंका ने क्षेत्र की जनता से नियमित रूप से मुलाकात और लगातार सम्पर्क बनाए रखने का भी वादा किया। राहुल के साथ यहां प्रियंका ने यहां जायस स्थित राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में करीब 150 महिलाओं से मुलाकात की। इन औरतों को हाल में मोमबत्ती बनाने तथा चिकनकारी का प्रशिक्षण दिया गया था। इस बैठक में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने बताया कि प्रियंका ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भविष्य में वह नियमित रूप से अमेठी आती रहेंगी। महिलाओं के मुताबिक बैठक में राहुल ने कहा कि वह इलाके की औरतों की तरक्की के लिये फिक्रमंद हैं। उनका मानना है कि देश और समाज को आगे बढृाना है तो महिलाओं को अपनी ताकत को समझना होगा। इस बैठक के बाद प्रियंका अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गईं, जबकि राहुल अमेठी में ही रुक गए। इसके पूर्व, राहुल और प्रियंका के अमेठी पहुंचने पर गुर्जर बिरादरी के करीब 500 समर्थकों ने उनसे गत 31 अक्टूबर को पुलिस द्वारा किए गए कथित अत्याचार के बारे में शिकायत की। राहुल ने उन्हें इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से गौर करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद प्रियंका पहली बार अमेठी और रायबरेली आई हैं। चुनाव के वक्त उन्होंने इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाली विधानसभा सीटों पर ही ध्यान केन्द्रित करते हुए 17 दिन तक धुआंधार प्रचार किया था, लेकिन उनकी यह कोशिश बेकार गई थी। यह दिलचस्प संयोग है कि गांधी परिवार के सभी प्रमुख सदस्य एक ही समय रायबरेली तथा अमेठी में मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:08 PM
देश के चार सर्वश्रेष्ठ रसायन शास्त्र शिक्षकों को सम्मानित किया थरूर ने

नई दिल्ली। देश के स्कूलों तथा कॉलेजों में रसायनशास्त्र (केमिस्ट्री) में छात्रों की दिचचस्पी बढ़ाने में योगदान के लिए केन्द्र्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने यहां चार ‘उत्कृष्ट शिक्षकों’ को ‘टाटा केमिकल्स पुरस्कार’ से सम्मानित किया। थरूर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित चौथे विश्व शिक्षा सम्मेलन में दिल्ली के डॉ. उमेश चंद्र्र जैन, जयपुर के प्रो. अंशु डांडिया, जादवपुर के प्रो. चितरंजन सिन्हा तथा बेंगलूरु के डॉ. केशव अन्नाप्पा बुलबुले को यह पुरस्कार प्रदान किया। प्रत्येक विजेता शिक्षक को 50-50 हजार रूपए, एक प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। दिल्ली के सिम्पकिंस स्कूल के डॉ. जैन को ग्यारहवीं, बारहवीं के छात्रों को पढ़ाने, राजस्थान विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. डांडिया को स्नातक के छात्रों को पढ़ाने तथा जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रो. सिन्हा को एम.ए. के छात्रों को पढ़ाने के लिए ये पुरस्कार दिए गए, जबकि बेंगलूरु के एस. निजलिंगप्पा कॉलेज के डॉ. बुलवेल को देशभर में रसायन शास्त्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार का चयन देश के जाने-माने वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों सात सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। इन शिक्षकों का चयन अंतिम दौर में चुने गए 175 शिक्षकों में से किया गया। संयुक्त राष्टñ ने गत वर्ष 2011 को अन्तर्राष्टñीय रसायन शास्त्र वर्ष घोषित किया था। टाटा केमिकल्स ने पिछले वर्ष ही इस पुरस्कार की स्थापना की थी। सम्मेलन में थरूर ने कोयम्बटूर के पीएसजी इंजीनियरिंग कॉलेज को हीरक पुरस्कार, पुणे के कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग को स्वर्ण पुरस्कार तथा कोयम्बटूर के बन्नारी अम्मान इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी को रजत पुरस्कार प्रदान किया। यांत्रिकी इंजीनियरिंग में सर्व श्रेष्ठ कॉलेज का पुरस्कार भी कोयम्बटूर के पीएसजी इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला तथा इस कालेज के प्रो. मोहनराम पीवी को उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार में न्यूनतम राशि एक लाख रुपए और अधिकतम राशि पांच लाख रुपए है। इसके अलावा एक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न भी शामिल है। सीआईआई तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने पहली बार देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों का सर्वेक्षण किया था जो उद्योग जगत की जरूरतों को ध्यान में रखकर शिक्षा प्रदान करते हैं। इस सर्वेक्षण में ऐसे 156 इंजीनियिंरग कॉलेजों ने भाग लिया जो दस साल पुराने हैं। इन्हीं कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों का चयन एक जूरी ने किया।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:09 PM
सरकार ने यूएसओएफ के तहत वित्तपोषण को योजना खर्च में डाला

नई दिल्ली। सरकार ने सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) के तहत योजनाओं के लिए वित्तपोषण व्यवस्था में बदलाव को मंजूरी दे दी। इसमें देश में ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए राष्ट्रीय नेटवर्क शुरू करने के लिए इस कोष से मिलने वाला धन भी शामिल है। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष के लिए वित्तपोषण की व्यवस्था में बदलाव के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि आप्टिकल फाइबर नेटवर्क निर्माण की योजना के लिए वित्तपोषण सहित यूएसओएफ कोष के तहत आने वाली सभी योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता को गैर योजना मद की जगह योजना मद के तहत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस कोष की स्थापना 1999 में राष्ट्रीय दूरसंचार नीति के तहत की गई थी ताकि ग्रामीण इलाकों में मुनासिब दरों पर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:09 PM
जामिया में लड़कियों के नए छात्रावास के लिए 26 करोड़

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जामिया मिलिया इस्लामिया को लड़कियों के नए छात्रावास के लिए 26 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत यह अनुदान दिया है। जामिया के कुलपति नजीव यंग तथा छात्राओं ने यह सूचना मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस समय जामिया के परिसर में पांच छात्रावास लड़कियों के लिए हैं। इनमें 500 छात्राएं रह सकती हैं। विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार हर कोर्स की कुल सीट संख्या का दस प्रतिशत मुस्लिम छात्राओं के लिए आरक्षित है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:10 PM
सरकार की उपलब्धियां काफी प्रभावशाली : चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस के वर्ष 2009 के चुनावी घोषणापत्र को लागू करने में हुई प्रगति का जायजा लेने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की आज होने वाली बैठक से पहले वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पार्टी नीत गठबंधन की उपलब्धियां काफी प्रभावशाली हैं। मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए चिदंबरम ने कहा कि आप उपलब्धियों की सूची देखें, आने वाले कल में यह परिलक्षित होगी। मुझे लगता है कि तीन साल और नौ महीने की अवधि में उपलब्धियां काफी प्रभावशाली रही हैं। खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण पर लंबित विधेयकों के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों पर लोकायुक्त के साथ काम प्रगति पर है। इनमें से सभी पर अलग-अलग स्तर पर काम हो रहा है। मेरा मानना है कि लोकायुक्त विधेयक पूरा होने वाला है और खाद्य सुरक्षा कानून भी अगर संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं तो बजट सत्र में पारित हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग-2 के प्रदर्शन की बैलेंस शीट देखते समय किए जा चुके काम और जिन कामों पर प्रगति चल रही है, उन पर विचार करना चाहिए। शुक्रवार को हरियाणा के सूरजकुंड में दिनभर चलने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के सभी केबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे। पार्टी 2009 के लोकसभा चुनावों में जारी चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:12 PM
पूर्व बसपा विधायक कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
विधायक ने कहा राजनीतिक साजिश

कानपुर। घाटमपुर के पूर्व बहुजन समाज पार्टी विधायक आर. पी. कुशवाहा के खिलाफ उन्हीं की पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रही गायत्री कुशवाहा ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला किदवईनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराई है। उधर आरोपी बसपा नेता का कहना है कि यह मुकदमा राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, चूंकि आज उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रीता कुशवाहा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। बाबूपुरवा पुलिस के सर्किल आफिसर डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि गायत्री देवी ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक ने उनका शारीरिक शोषण किया और उनके 16 लाख 98 हजार रुपए हड़प लिए तथा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किदवईनगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज आमोद सिंह ने बताया कि गायत्री की तहरीर पर पूर्व विधायक कुशवाहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि गायत्री देवी घाटमपुर के भीतरगांव ब्लाक से 1995 और 2002 में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। कानपुर के साकेतनगर में रहने वाली गायत्री देवी का आरोप है कि पूर्व विधायक ने वर्ष 2005 के बाद से ठेके दिलाने और उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 98 हजार रुपए हड़प लिए और उनके साथ कई बार जबरन शारीरिक सम्बंध भी बनाए। उसका कहना है कि कुशवाहा की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। उधर इस पूरे मामले पर कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी और राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। जिस महिला ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उससे वह लंबे समय से नहीं मिले हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:15 PM
आसाराम की सीबीआई जांच नहीं : उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने धर्म गुरू आसाराम बापू के अहमदाबाद स्थित आश्रम में 2008 में दो बच्चों की मृत्यु के मामले की जांच केर्न्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने से आज इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इन बच्चों के परिजनों की याचिका खारिज कर दी। न्यायाधीशों ने इस घटना से जुड़े सारे साक्ष्यों के अवलोकन के बाद कहा कि इसकी सीबीआई से जांच की आवश्यकता नहीं है लेकिन यदि नये तथ्य सामने आते हैं तो निचली अदालत इसमें आगे जांच का आदेश दे सकती है। इन बच्चों के परिजनों का आरोप था कि इस मामले में आश्रम के लोगों का हाथ है और राज्य पुलिस के लिए इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संभव नहीं है। दीपेश और अभिषेक के परिजनों ने इस याचिका में गुजरात उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने भी इस घटना की सीबीआई से जांच का आदेश देने से इंकार कर दिया था। ये दोनों बच्चे तीन जुलाई, 2008 को आश्रम से गायब हो गये थे और दो दिन बाद पांच जुलाई को आश्रम के बाहर उनके शव मिले थे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:15 PM
शीला को एक दिन के लिए व्यक्तिगत पेशी से छूट

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में आज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छ्रट दे दी, लेकिन उनसे कहा कि वह अगली सुनवाई पर 18 फरवरी 2013 को अदालत के समक्ष पेश हों । मामला मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर किए जाने से जुड़ा है । मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सौम्या चौहान ने मुख्यमंत्री को मामले में यह कहते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान कर दी कि ‘छूट के लिए आवेदन केवल आज के लिए स्वीकार किया जाता है और शिकायतकर्ता (मुख्यमंत्री) को सुनवाई की अगली तारीख 18 फरवरी 2013 को पेश होना होगा ।’ शीला के लिए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगते हुए उनके वकील गजेंद्र कुमार ने कहा, ‘मुम्बई में परिवार में एक मौत के चलते वह अदालत में पेश नहीं हो सकतीं ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री कल मुम्बई चली गईं और आज शाम तक वापस आएंगी । इसलिए, परिवार में इस तरह की दुर्भाग्यूपर्ण घटना के चलते वह आज अदालत में पेश नहीं हो पाएंगी और उनका पेश नहीं होना अनैच्छिक है ।’ हालांकि, गुप्ता के वकीलों अजय बर्मन और अजय दिगपॉल ने शीला के आवेदन का यह कहकर विरोध किया कि ‘शिकायतकर्ता ने मरने वाले रिश्तेदार का नाम नहीं लिखा है, जिससे प्रतीत होता है कि वह अदालती कार्यवाही की अनदेखी कर रही हैं ।’ कार्यवाही के दौरान गुप्ता ने कहा कि सुनवाई की हर तारीख पर पेश होने के लिए कहे जाने पर वह अपमानित हो रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री 30 मई को अपनी गवाही दर्ज कराने के बाद से ही पेश नहीं हुई हैं । उन्होंने यह भी कहा, ‘सुनवाई की पिछली तारीख को अदालत द्वारा सख्त आदेश जारी किए जाने के बावजूद वह पेश नहीं हुईं ।’

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:16 PM
जाफर शरीफ के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी के जाफर शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में लंबित आपराधिक कार्यवाही आज निरस्त कर दी। पूर्व रेल मंत्री पर आरोप था कि वह उन्होंने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और वह अपने साथ चार सहायकों को लंदन ले गये थे। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूर्व रेल मंत्री के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही निरस्त करते हुए कहा कि जाफर शरीफ के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि स्टाफ के चार सदस्यों को 1995 में लंदन ले जाने से उन्हें या उनके किसी सहयोगी को कोई आर्थिक लाभ मिला। न्यायालय ने कहा कि इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है कि शरीफ ने सरकारी विदेश यात्रा के लिये अपने सहयोगियों को साथ ले जाने के लिए भ्रष्ट या गैरकानूनी तरीका अपनाया। जाफर शरीफ के खिलाफ आरोप था कि सरकारी दौरे पर अपने स्टाफ के चार सदस्यों को साथ ले जाने के कारण करीब सात लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। इस विदेश यात्रा के दौरान रेल मंत्री अपने अतिरिक्त निजी सचिव बी एन नागेश, स्टेनो एस एम मस्तान और वी मुरलीधरन तथा चालक सी एच समाउल्लाह को भी लंदन ले गये थे। शरीफ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 11 अप्रैल के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ लंबित कार्यवाही रद्द करने से इंकार कर दिया था। इस प्रकरण की जांच के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने यह मामला बंद करने के लिए अदालत में रिपोर्ट दाखिल की थी। लेकिन निचली अदालत ने जाफर शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला बंद करने का आग्रह ठुकरा दिया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:16 PM
कमलनाथ के खिलाफ दायर याचिका खारिज

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के वर्ष 2009 के लोकसभा सीट छिंदवाडा से सांसद चुने जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी। उच्च न्यायालय जबलपुर की एकलपीठ के न्यायाधीश के. के. लाहौटी ने भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. नेता चंद्रभान सिंह द्वारा श्री कमलनाथ के खिलाफ दायर चुनाव याचिका कोकल खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता ने श्री कमलनाथ पर आरोप लगाए थे कि इस चुनाव में उनके द्वारा चुनाव खर्च का गलत ब्यौरा दिया गया। इसलिए उनके चुनाव को रद्द किया जाए। इस मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद उच्च न्यायलय ने 3। अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को सुनाए गए फैसले में न्यायाधीश श्री लाहौटी ने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोपों को साबित करने के साक्ष्य ठोस नहीं हैं। साक्ष्यों की कमी है। नाथ ने अपने खर्च का ब्यौरा 24 लाख रुपए बताया है। जबकि चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा हेलीकॉप्टर और टेक्सी गाडियों इत्यादी के इस्तेमाल में 58 लाख रुपए खर्च किए है। चुनाव आयोग के नियमानुसार कोई भी लोकसभा का प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में 25 लाख रुपए से अधिक नहीं खर्च कर सकता। याचिकाकर्ता का आरोप था कि श्री नाथ ने चुनाव आयोग को दिए अपने ब्यौरे में बताया है कि चुनाव के दौरान सिर्फ पांच घंटे हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल किया है, जबकि श्री नाथ ने ।8 दिन तक हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:18 PM
जेठमलानी की बात से सहमत नहीं है भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने अपने राज्यसभा सदस्य रामजेठमलानी के भगवान राम सम्बंधी बयान से खुद को अलग करते हुए कहा है कि वह उससे सहमत नहीं है। जेठमलानी ने गुरुवार को एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में टिप्पणी की थी कि राम अच्छे पति नहीं थे। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने उक्त टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को यहां कहा कि हमारी राम में आस्था है। हम जेठमलानी के विचार से सहमत नहीं हैं। राम के बारे में जेठमलानी के उनके व्यक्तिगत विचार हैं। उधर जेठमलानी ने आज कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणी को लेकर कोई खेद नहीं है। एक टीवी चैनल से शुक्रवार को प्रसारित बातचीत में इस विख्यात अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने राम के बारे में गलती से टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि भाजपा को शर्मिन्दा करने के लिए उन्होंने उक्त टिप्पणी की थी। अपनी टिप्पणी के लेकर माफी मांगने से भी उन्होंने इन्कार कर दिया। पुस्तक लोकार्पण समारोह में जेठमलानी ने कहा था कि राम अच्छे पति नहीं थे। मैं उन्हें पसंद नहीं करता हूं। किसी मछुआरे के कुछ कह देने भर पर उन्होंने बेचारी महिला (सीता) को बनवास भेज दिया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:20 PM
भारत में अमेरिकी कर अपवंचकों को घेरेगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और अन्य देशों में अमेरिकी करदाताओं द्वारा कर अपवंचना को पकड़ने के लिए अंतर सरकार स्तर पर काम करने का फैसला किया है। ये करदाता विदेशी बैंक खातों का इस्तेमाल करते हुए कर नहीं दे रहे हैं। अमेरिका 50 से ज्यादा देशों के साथ सूचना रिपोर्टिंग और विदहोल्डिंग कर के प्रावधान को लागू करने की कोशिश कर रहा है। इसे विदेशी खाता कर अनुपालन कानून (एफएटीसीए) भी कहा जाता है। एफएटीसीए को 2010 में लागू किया गया था। इसका मकसद अमेरिका करदाताओं द्वारा विदेशी खातों का इस्तेमाल करते हुए कर इसके अनुपालन से बचाव को रोकना था। विदेशी संस्थागत संस्थानों के लिए यह जरूरी है कि वे अमेरिकी करदाताओं के खातों के बारे में अमेरिकी कर विभाग को सूचना दें। पूर्व में कई विदेशी बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान एफएटीसीए के प्रावधानों पर चिंता जता चुके हैं। उनका मानना है कि इससे अनुपालन की लागत बढेगी और साथ ही यह स्थानीय मुद्रा गोपनीयता कानून का भी उल्लंघन कर सकता है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:21 PM
कनाडा के प्रधानमंत्री ने सोमेश्वर मंदिर के दर्शन किये

बेंगलूर। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और उनकी पत्नी लारीन हार्पर ने कल कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर स्थित 10वीं सदी के सोमेश्वर मंदिर के दर्शन किये । हार्पर दंपती ने नंगे पांव मंदिर में प्रवेश किया । मंदिर के पुजारी सुंदर दीक्षित ने उनके सामने मंत्र पढे और आरती की। दोनों ने आरती की और उसे माथे पर लगाया। पुजारी ने दोनों को शाल ओढाया और मैसूर के प्रसिद्ध बेले की कलियों की माला पहनायी। इसके बाद पुजारी ने हार्पर को एक माला और शाल दी और कहा कि वे पत्नी को माला पहनायें। इससे प्रफु ल्लित पत्नी को देखकर हार्पर ने यह कहकर माहौल को और खुशनुमा कर दिया कि हमारी दोबारा शादी हो गयी ।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:22 PM
स्पेन की संगीतकार ने की बलात्कारी की पहचान

मुंबई। स्पेन की संगीतकार ने उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी की आज स्थानीय आर्थर रोड जेल में हुयी शिनाख्त परेड में पहचान कर ली। स्पेन मूल की इस 27 वर्षीय महिला ने इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किये गये आरोपी मोहम्मद अनवर अंसारी उर्फ बादशाह की शिनाख्त करते हुये पुलिस को बताया कि आरोपी ने सोमवार को बांद्रा स्थित उसके फ्लैट में घुसकर पहले तो चोरी की और फिर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुयी शिनाख्त परेड में महिला ने अंसारी को तुरंत पहचान लिया। अंसारी पर खिडकी तोड कर महिला के घर में घुसने और चाकू की नोंक पर उसके साथ बलात्कार करने के बाद घर का बहुमूल्य सामान लेकर चंपत होने का आरोप है। आरोपी को कल बान्द्रा की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया जहां उसे आठ दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अंसारी को रे रोड इलाके से गिरफ्तार किया था। इसके पहले उसे माडल से अभिनेता बने डीनो मोरियो के घर में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 03:39 PM
दिग्विजय एवं प्रेमचंद गुड्डु को आरोपी बनाये जाने के आदेश

उज्जैन (मप्र)। एक स्थानीय अदालत ने आज भारतीय जनता युवा मोर्चो कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के मामले में कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह, सांसद प्रेमचंद गुड्डु सहित लगभग आधा दर्जन कांगे्रस कार्यकताओं को आरोपी बनाये जाने के आदेश दिये हैं। उज्जैन के अपर सत्र न्यायाधीश दीपेश तिवारी ने भारतीय जनता युवा कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये आवेदन को स्वीकार करते हुए आज पुलिस को सिंह एवं गुड्डु के अलावा हेमंत सिंह चौहान, दिलीप सिंह तथा महेश परमार आदि पर भादंसं की धारा 307, 326, 324, 323 एवं 34 के तहत आरोपी बनाये जाने के आदेश दिये। उल्लेखनीय है कि सिंह लगभग छह माह पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आये थे तथा उस दौरान भारतीय जनता युर्वा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जब विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाये तो सिंह एवं गुड्डु सहित कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कथित रूप से मारपीट की थी। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत जीवाजीगंज थाने में की थी, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। इस पर मोर्चे के धनंजय शर्मा, योगेश ठाकुर तथा सोनू गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अदालत की शरण ली थी।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:00 PM
कार्यकर्ताओं का आभार जताते रो पड़े ओबामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19656&stc=1&d=1352473225

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उम्मीदों और बदलाव के उनके सपने को हासिल करने में मदद करने वाले अपने प्रचार अभियान दल के कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए रो पड़े। ओबामा के प्रचार अभियान दल ने यू ट्यूब पर राष्ट्रपति का वह भावुक भाषण डाला है जिसमें उन्होंने शिकागो स्थित अपने प्रचार मुख्यालय में एक दिन पहले प्रचार टीम के सदस्यों को सम्बोधित किया था। ओबामा ने बहते आंसुओं के बीच कहा कि दोस्तो, आप जहां भी हैं किसी भी राज्य में हैं, किसी भी पद पर हैं, आप चाहे सरकारी क्षेत्र में हैं या निजी क्षेत्र में, आप बेहतरीन काम कर रहे हैं और यही कारण है कि बीती रात के परिणामों से पहले ही मैं महसूस कर रहा था कि राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में जो काम मैंने किया है, वह अंजाम तक पहुंच गया है। ओबामा के प्रचार प्रबंधक जिम मेसिना ने समर्थकों को भेजे एक ईमेल संदेश में कहा कि राष्ट्रपति न केवल अपने कार्यालय के प्रचार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे, बल्कि उन हजारों स्वयंसेवकों को भी सम्बोधित कर रहे थे जिन्होंने जमीनी स्तर पर उनका आंदोलन चलाया। आंसुओं के बीच ओबामा की आवाज भरभराने लगी थी और वह खुद से नियंत्रण खोते जा रहे थे कि पीछे से उनके शीर्ष सलाहकार डेविड एक्सलरोड को कहते सुना गया कि बराक, शांत हो जाओ। इसके बाद ओबामा ने खुद को संभालने में कुछ क्षण लगाए।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:19 PM
पाक ने बादल शिष्टमंडल की सुरक्षा छोड़कर जाने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के विशेष बल के सात पुलिसकर्मियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनके साथ गये शिष्टमंडल को उस समय बिना सुरक्षा के छोड़ दिया जब वे यहां एक समारोह में रात्रिभोज में शामिल होने गये थे। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब व्यापारियों के एक समूह ने बादल और उनके साथ गये 45 सदस्यीय शिष्टमंडल के लिए बुधवार को रायल कंट्री पाम क्लब में रात्रिभोज दिया था। विशेष बल के पुलिसकर्मियों को भारतीय शिष्टमंडल की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। लेकिन रात्रि भोज के समय वे भारतीय शिष्टमंडल को सुरक्षा के बिना छोड़कर खाने के लिए चले गये। पंजाब पुलिस के प्रमुख हाजी हबीबुर रहमान ने सुरक्षा त्रुटियों पर गंभीर रुख अपनाया और जांच के आदेश दिये। उप महानिरीक्षक (अभियान) राय ताहिर ने इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किये। ताहिर ने पाया कि निरीक्षक मुहम्मद अकमल और छह अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा त्रुटि के दोषी हैं और उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी करके पूछा कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाये। बादल एवं उनके साथ गया शिष्टमंडल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का पांच दिनों का दौरा करने के बाद आज स्वदेश लौट गया।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:19 PM
मानव के भार को वहन करने की पृथ्वी की क्षमता की परीक्षा ली जा रही है : बोकोवा

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की महानिदेशक इरिना बोकोवा ने आज कहा कि विश्व आज चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है जब मानव के विकास के भार को वहन करने की पृथ्वी की क्षमता की परीक्षा ली जा रही है। टेरी विश्वविद्यालय में जलवायु विज्ञान और नीति विषय पर यूनेस्को के सम्मेलन में बोकोवा ने कहा, ‘हम हमारे भार को वहन करने और बनाये रखने की पृथ्वी की क्षमता की परीक्षा ले रहे हैं। वैश्विक आर्थिक संकट के दौर में हमारी चुनौतियां काफी जटिल हैं। मैं कहना चाहूंगी कि कुछ चुनौतियों के बारे में लोगों को पता ही नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘आज वैश्विक चुनौतियां अकादमिक सीमाओं से बंधी नहीं है। ऐसे में अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए बहु आयामी पहल की जरूरत है। इसके लिए हमें नीतियों को ज्ञान से जोड़ने और विज्ञान आधारित नीतियां बनाने की जरूरत है।’ बोकोवा ने कहा कि यूनेस्को इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड को गठित करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने पर्यावरण संरक्षा की दिशा में प्रयास किया है और स्कूलों में पर्यावरण अध्ययन को अनिवार्य बनाया है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:19 PM
मोदी के खिलाफ अशिष्ट भाषा के प्रयोग पर भाजपा ने मांगा सोनिया से जवाब

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोढवाडिया द्वारा कथित रूप से बंदर कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने सोनिया गांधी से आज सवाल किया कि क्या वह अपनी पार्टी के नेताओं के ऐसी अशिष्ट भाषा प्रयोग करने को मंजूरी देती हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘मोढवडिया द्वारा ऐसी अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल किया जाना कांग्रेस की इस कुंठा को दर्शाता है कि वह इस बार भी गुजरात विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने जा रही है। जनता के सामने रखने के लिए कांगे्रस के पास मुद्दे ही नहीं हैं, इसलिए उसके नेता गंदी और भद्दी भाषा पर उतर आए हैं। यह मुख्यमंत्री के पद या मोदी का अनादर नहीं, बल्कि पूरे गुजरात का अपमान है।’ उन्होंने दावा किया कि गुजरात की जनता ऐसी गंदी भाषा के लिए कांग्रेस को ‘करारा जवाब’ देगी। जूनागढ की एक चुनावी सभा में मोढवाडिया ने मोदी का नाम लिए बिना कहा था, ‘कुछ लोगों को कुत्ते ने काट लिया है जो हमेशा मनमोहन सिंह का नाम लेते रहते हैं। ऐसे लोग देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखने लगे हैं। बंदर पेड़ पर चढ कर शेर को चुनौती देता है, लेकिन शेर पेड़ पर नहीं चढता है। एक ना एक दिन बंदर को ही पेड़ से नीचे उतरना पड़ता है।’

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:20 PM
मोदी को वीजा देने का समर्थन करने वाले अमेरिकी सांसद चुनाव हारे

वाशिंगटन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर से वीजा प्रतिबंध हटाने की मांग करने वाले एक मात्र अमेरिकी सांसद डेमोक्रेट उम्मीदवार के हाथों चुनाव हार गये हैं। धुर दक्षिणपंथी टी पार्टी के सदस्य जो वाल्श इल्लिनोइस के आठवें कांग्रेस चुनाव में डेमोक्रेट टैमी डकवर्थ के हाथों करीब 10 फीसदी वोट से हार गए। उनकी हार का इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी) समेत कई भारतीय अमेरिकी संगठनों ने स्वागत किया है। आईएएमसी के अध्यक्ष शाहीन खतीब ने कहा, ‘ऐसा राष्ट्र जो सहिष्णुता का तरफदार है, वहां श्रीमान् वाल्श की हार विभाजनकारी एजेंडे तथा मानवाधिकार उल्लंघनकर्ताओं के संवर्धन की व्यर्थता को दर्शाती है।’ इस्राइल के घोर समर्थक वाल्श पहले ऐसे निर्वाचित प्रतिनिधि थे जिन्होंने मोदी को वीजा देने का खुला अभियान चला रखा था। इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम कानून के तहत मोदी के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कानून धार्मिक आजादी के घोर उल्लंघन के लिए जिम्मेदार विदेशी सरकारी अधिकारी को अमेरिकी वीजा देने पर रोक लगाता है। वर्ष 2002 के गुजरात दंगे में मोदी की संलिप्तता के आरोपों के बाद उन पर यह कानून लगाया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:20 PM
चीन को सुधारों को आगे बढाने में देरी नहीं करनी चाहिए: नामित प्रधानमंत्री

बीजिंग। आधिकारिक तौर पर चीन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किए जा रहे ली केचियांग ने आज कहा कि चीन को बिना कोई देरी किए विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढाना चाहिए क्योंकि देश ‘अभूतपूर्व जोखिम और चुनौतियों’ के दौर से गुजर रहा है। 57 वर्षीय ली फिलहाल उप प्रधानमंत्री है और वह वेन जियाबाओ की जगह प्रधानमंत्री का पदभार संभालने की तैयारी में हैं। अर्थशास्त्र में पीएचडी ली ने कल निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ द्वारा चीनी संसद सत्र के उद्घाटन के दौरान दिए गए भाषण पर पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही। चीन के सरकारी मीडिया की रपटों के अनुसार ली ने कहा कि चीन के लिए यह विकास के लिए रणनीतिक अवसरों का दौर में है और यह दौर ‘अभूतपूर्व जोखिमों और चुनौतियों’ से भी भरा है। उन्होंने कहा कि इस समय चीन को अपनी साम्यवादी बाजार व्यवस्था में सुधार की गति तेज करनी होगी। उन्होंने इसी संदर्भ में देश में आर्थिक वृद्धि के माडल में बदलाव को पूरा किए जाने पर बल दिया तकि चीन को सभी पहलुओं से एक औसत समृद्ध समाज बनाया जा सके तथा सुधारों की जड़े और मजबूत हों तथा अधिक खुलापान आए।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:21 PM
चुनावी गणित में फंसी बेरा की राजनीतिक किस्मत

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक अमी बेरा कैलीफोर्निया से कांग्रेस के चुनाव में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर मात्र 184 मतों की बढत बनाये हुये हैं और अब उनकी किस्मत मतदान तिथि से पहले डाले जा चुके हजारों मतों पर निर्भर करेगी। यह चुनावी प्रक्रिया पूरी होने में कई दिन या कई हफ्ते लग सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता डैन लुंगरेन ने बेरा हाथों हार स्वीकार नहीं की है। बेरा ने कैलीफोर्निया के सातवें कांग्रेशियल डिस्ट्रिक्ट में 184 मतों की बढत बना रखी है। अब हार-जीत का फैसला उन मतों के आधार पर होगा जो मतदान तिथि से पहले ही डाले जा चुके (एब्सेंटी एंड प्रोवीजनल बैलेट) हैं। इस मतों की अनुमानित संख्या 75 हजार से ज्यादा है। सामान्य मतगणना के विपरीत, मतदान से पहले डाले गये मतों की गणना में समय लगता है क्योंकि इसमें हर हस्ताक्षर को मिलाया जाता है और यह देखा जाता कि सबकुछ सही ढंग से हुआ है या नहीं। बेरा ने एक बयान में कहा कि हम इस चुनाव का अंतिम परिणाम नहीं जानते, हमें अगले कुछ दिन में अच्छे परिणाम का विश्वास है। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की है कि हर मत की सही ढंग से गणना की जाए। हालांकि लुंगरेन भी सकारात्मक परिणाम को लेकर आशावादी हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:21 PM
ताहिर को आठ दिन की एनआईए हिरासत
मुंबई धमाके का आरोपी

कोच्चि। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी ताहिर मर्चेंट को पूछताछ के लिए 16 नवंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। ताहिर साल 2008 में केरल में सामने आए नकली भारतीय मुद्रा के मामले में भी आरोपी है। मुंबई से शुक्रवार सुबह कोच्चि लाए गए ताहिर को एनआईए में दर्ज मामलों की सुनवाई कर रही अदालत के सामने कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। ताहिर को जब विशेष न्यायाधीश एस. विजयकुमार के सामने पेश किया गया तो अदालत में मुंबई पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इससे पहले, नकली मुद्रा मामले में पूछताछ के मकसद से ताहिर की हिरासत की मांग कर रही एनआईए के आवेदन पर अदालत ने इस साल 29 सितंबर को एक वारंट जारी किया था। वारंट में मुंबई के आर्थर रोड जेल के अधीक्षक को आदेश दिया गया था कि वह ताहिर को पूछताछ के लिए नौ नवंबर को पेश करें। जून 2010 में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किया गया ताहिर मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में जेल में बंद है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:21 PM
1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे पाकिस्तान

ढाका। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए नरसंहार के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगे, लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि यह अतीत को भूलकर आगे बढ़ने का वक्त है। अपनी पाकिस्तान समकक्ष हिना रब्बानी खार से भेंट के दौरान बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने कहा कि बांग्लादेश आशा करता है कि पाकिस्तान 1971 के दौरान अपने सैनिकों द्वारा किए गए नरसंहार को लेकर माफी मांगेगा। बांग्लादेश के विदेश सचिव मिजारुल कयास के अनुसार, मोनी ने पाकिस्तान के साथ लंबित अन्य मुद्दों के हल की आवश्यकता पर भी बल दिया। जवाब में पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि 1974 से पाकिस्तान विभिन्न समय पर, विभिन्न तरीकों से 1971 की घटनाओं के लिए अफसोस जताता रहा है। खार ने कहा कि यह अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का वक्त है। कयास का बयान ऐसे समय में आया है जब मोनी ने एक निजी खबरिया चैनल से कहा था कि पाकिस्तान को अवश्य ही व्यापक नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। खार आवामी लीग के तीन साल पहले सत्ता संभालने के बाद बांग्लादेश की यात्रा पर आने वाली पहली पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं। वह 22 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले विकासशील-आठ सम्मेलन के लिए बांग्ला प्रधानमंत्री शेख हसीना को न्यौता देने पांच घंटे की यात्रा पर यहां आई हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बाद में हसीना से उनके सरकारी निवास में मिलीं और उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तरफ से आमंत्रण पत्र सौंपा। उनके विदा होने से पहले मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से भी मिलने की संभावना है। बांग्लादेश 1971 से पहले तक पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा था। बांग्लादेश पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ नौ महीने के संघर्ष के बाद आजाद हुआ था। मौजूदा सरकार पाकिस्तान से मुक्ति संग्राम के दौरान उसके सैनिकों द्वारा किए गए अत्याचार को लेकर आधिकारिक माफी मांगने की मांग करती रही है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:22 PM
गडकरी पर लगे आरोपों में दम नहीं : सोमैया

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने कहा है कि कांग्रेस केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार प्रकरण से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी मामले को बेबजह तूल दे रही है। सोमैया ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कहा कि कांगे्रस द्वारा गडकरी पर कम्पनी अधिनियमों को लेकर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। महाराष्ट्र सरकार, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू नहीं की है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने राबर्ट वड्रा की कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए पूर्व नियोजित ढंग से काम किया। कम्पनियों द्वारा इस क्षेत्र में जमीने खरीदने के बाद बीकानेर एवं जैसलमेर क्षेत्र को ‘सोलर पार्क जोन’ घोषित किया, जिससे इन इलाकों में जमीनों के भाव अचानक बढ़ गए।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:22 PM
प्रधानमंत्री के सलाहकार ने की जयललिता से मुलाकात

चेन्नई। केंद्र एवं राज्य द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित की जा रही योजनाओं में तेजी लाने के प्रयासों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार टीकेए नायर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयललिता से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सचिवालय में मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्र एवं तमिलनाडु सरकार द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की। इस मुलाकात में मुख्य सचिव देवेंद्रनाथ सारंगी, प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक पल्लवी जैन और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे। खबरों में कहा गया कि नायर श्रीपेरंबदूर में नए हवाई अड्डे के निर्माण सहित चेन्नई-बेंगलूरु एक्सप्रेस वे, चेन्नई बंदरगाह मदुरावोयल एलीवेटेड लिंक रोड जैसी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:22 PM
ओबामा ने तुलसी को जीत की बधाई दी

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाली पहली हिंदू अमेरिकी का गौरव हासिल करने वाली तुलसी गबार्ड को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस जीत पर बधाई दी। तुलसी ने कहा कि उनके दरवाजे उनके अपने धर्मावलंबियों के लिए हमेशा खुले हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शिन इनोयू ने बताया कि राष्ट्रपति ने कांग्रेस के लिए निर्वाचित गबार्ड को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जैसा कि ओबामा ने मंगलवार को अपने भाषण में कहा था कि मेरा विश्वास है कि हम अपने मूलभूत संकल्प को अक्षुण्ण रख सकते हैं। यह एक विचार है कि यदि आप कठिन मेहनत करना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या हैं या आप कहां से आए हैं या आप कैसा दिखते हैं या आप किसे पसंद करते हैं, इस बात से भी कोई नहीं फर्क पड़ता कि आप अश्वेत हैं या श्वेत, आप हिस्पैनिक हैं या एशियाई, आप सामान्य हैं या विकलांग, समलैंगिक या विषमलिंगी। यदि आप कोशिश करना चाहेंगे तो आप मुराद जरूर पूरी कर सकते हैं। प्रवक्ता अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपनी जीत पर शिकागो में दिए गए भाषणा का हवाला दे रहे थे। चुनाव से पहले ओबामा ने व्यक्तिगत रूप से 31 वर्षीय तुलसी के नाम पर हवाई के द्वितीय कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट से डेमाक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में मुहर लगाई थी। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कविका क्राउली को पराजित किया है। अपने साक्षात्कार में तुलसी ने कहा कि उन्हें अपने चुनाव में हिंदुओं और भारतीय अमेरिकियों से जो समर्थन मिला है, उससे वह आह्लादित हैं और उन्हें उनसे बधाई संदेश मिल रहे हैं। चूंकि मैं हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करती हूं, हिंदुओं और भारतीय अमेरिकियों की विशिष्ट चिंताएं मेरे हृदय के करीब हैं, मेरे द्वार हमेशा ही उनके लिए खुले हैं। उन्होंने इन खबरों का जवाब देने से इन्कार कर दिया कि वह कांग्रेस में पवित्र भगवद् गीता से सदन की सदस्यता का शपथ लेंगी। उन्होंने कहा कि मैं शपथ लेने के समय इस विषय पर विस्तार से अपनी बात रखूंगी। यह देखकर बड़ा संतोष हुआ कि हिंदुओं की नई पीढ़ी अपने समुदायों और देशों की सेवा के लिए कुछ अलग करने की कोशिश से काफी प्रेरित है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:25 PM
गुमराह करने वालों को दें करारा जवाब : सोनिया
सुरजकुंड मंथन बैठक में सरकार और कांग्रेस में संवाद पर दिया जोर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19657&stc=1&d=1352474739

नई दिल्ली/सूरजकुंड। विपक्षी दलों पर राजनीतिक, नैतिक और नीति के स्तर पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टीजनों का आह्वान किया है कि वे ‘गुमराह’ करने वालों को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष के ‘झूठे प्रचार’ का सख्ती से जवाब देना है। पार्टी द्वारा यहां आयोजित एक दिवसीय ‘संवाद बैठक’ में सोनिया गांधी ने सरकार को ताकीद की कि 2009 के कांग्रेस घोषणा पत्र के अधूरे कामों को पूरा करने में सरकार में शामिल लोग जी-जान से जुट जाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारे विरोधी और विपक्षी दल भ्रम फैलाने पर आमादा हैं, लेकिन हमें उनके झूठे प्रचार का सख्ती से जवाब देना है। हमें पता है कि असल में उनका इराद किसी भी तरह, किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना ही है, भले ही उनकी इस लालच के कारण लोकतंत्र, समानता, स्वाधीनता और धर्मनिरपेक्ष मूल्य क्यों न कमजोर हो जाए। उन्होंने यह स्वीकार किया कि वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण उभरे मौजूदा गंभीर हालात के चलते सरकार को कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े जिनकी वजह से आम लोगों को काफी तकलीफ हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि जो भी संसाधन हमारे पास हैं, उनका सही तरीके से इस्तेमाल हो और जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है उनतक वे जरूर पहुंचे। सोनिया गांधी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों खासकर महिलाओं, दलितों, आदिवासियों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों और अन्य कमजोर वर्गाें के सामने जो कठिनाइयां हैं, उन्हें हल करने के लिए फौरन कदम उठाने की जरूरत है। पार्टी और सरकार के बीच सोच में भिन्नता के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था में पार्टी चुनाव लड़ती है और जीतने पर सरकार बनाती है। सत्ता में आने के बाद जो साथी सरकार में हैं उन्हें अपनी चुनौतियों और जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है, जबकि पार्टी के साथी उम्मीद करते हैं कि सरकार, पार्टी की मान्यताओं के अनुसार चले। दूसरी ओर सरकार महसूस करती है कि पार्टी के साथी सरकार की मजबूरियां समझें। शायद दोनों के विचार में सच्चाई है। पार्टी और सरकार के बीच तालमेल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हम में से हरेक की अपनी जिम्मेदारी है वह चाहे सरकार के मंत्री के तौर पर हो, चाहे संगठन में पदाधिकारी के तौर पर। उन्होंने कहा कि यह स्वभाविक ही है कि कभी-कभी ऐसे मौके आए कि हमें पार्टी और सरकार दोनों की जिम्मेदारियों के निर्वाह में संतुलन बैठाने की जरूरत महसूस हो। इसके लिए संवाद और विचार-विमर्श के प्रभावी मंचों का होना जरूरी है, यह संवाद बैठक ऐसा ही एक सार्थक मंच है। उन्होंने कहा कि जो साथी सरकार में शामिल हैं और जो संगठन में काम कर रहे हैं उनके बीच इस मंच के अलावा भी संवाद जारी रहना चाहिए। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दुनियाभर में आई आर्थिक मंदी के कारण पिछले कुछ वर्ष हमारे लिए कठिन रहे हैं, लेकिन डॉ. सिंह के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार ने हमें इस कठिनाई से काफी हद तक बचा लिया है, जबकि हमसे बहुत ज्यादा समृद्ध देश संकट में हैं। सोनिया ने पार्टी से कहा कि वह जनता के बीच जाकर उन मजबूरियों के बारे में साफ तौर पर बताएं और समझाएं जिनकी वजह से यह कठिन फैसले लिए गए हैं। पिछले आठ साल के संप्रग शासन के बारे में उन्होंने दावा किया कि इतने वर्षों में हमारी शानदार उपलब्धियों का इतिहास हमारे साथ है। पार्टी की इस एक दिवसीय संवाद बैठक में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में राजनीतिक स्थिति के अलावा आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी और साथ ही 2009 के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र से जुड़े वायदों के कार्यान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:26 PM
कार्यकर्ताओं से संवाद करें मंत्री
सुरजकुंड मंथन बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने दी नेताओं को नसीहत

नई दिल्ली/सूरजकुंड। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार और पार्टी संगठन के बीच संवाद और संतुलन की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं की बातों और चिंताओं पर ध्यान दें तथा बाहर दौरे पर जाने पर वहां पार्टी दफ्तर जाकर कार्यकर्ताओं से जरूर मिलें। दिल्ली से लगे हरियाणा के सूरजकुंड में पार्टी के शीर्षपदाधिकारियों की संवाद बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार और संगठन के बीच उपजे वैचारिक मतभेदों को पाटने की कवायद करते हुए अपने आरंभिक उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नोते हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हममेंं से हरेक की अपनी जिम्मेदारी है, वो चाहे सरकार के मंत्री के तौर पर हो, चाहे संगठन के पदाधिकारी के तौर पर। उन्होंने विपक्षी दलों पर राजनीतिक, नैतिक और नीति के स्तर पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उनके झूठे प्रचार का सख्ती से जवाब देना है। हमें पता है कि असल में विपक्ष का इरादा किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना है। सोनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करीब 18 महीने बचे हैं और हमें इस चुनौती के लिए तैयार हो जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी के मंत्रियों से कहा कि वे पार्टी के घोषणापत्र के अधूरे कामों को पूरा करने में जी-जान से जुट जाएं। सरकार यह सुनिश्चित करें। उसके पास जो भी संसाधन हैं। उनका सही तरीके से इस्तेमाल हो और जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है, उन तक वह जरूर पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष ने महिलाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों तथा अन्य कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी इन वर्गों के समक्ष जो कठिनाइयां है। उन्हें दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:28 PM
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को सैद्धांतिक मंजूरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तरह सरकार अब राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान भी शुरू करेगी। केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 60वीं बैठक में इस अभियान के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने की। बैठक में विश्वविद्यालय शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की गई और उसकी सिफारिशों को मंजूर किया गया। इन सिफारिशों में राज्यों के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों को सहायता देना एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का शुभारंभ भी शामिल है। बैठक के बाद जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केब की अगली बैठक में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा फ्रेमवर्क, शिक्षा संस्थानों को मान्यता देने में राज्यों की भूमिका, पोलिटेकनिक संस्थानों में सुधार पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय सेवा स्कीम (एनएसएस) के तहत छात्रों को क्रेडिट देने के प्रस्ताव तथा लैंगिक भेदभाव एवं बच्चों की रक्षा के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। यह प्रस्ताव युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आया था। बैठक में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की स्थापना में संविधान के प्रावधानों का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने बाल अधिकारों एवं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की निगरानी के लिए केब की उप समिति गठित करने का सुझाव दिया। बैठक की शुरूआत में राजू ने शिक्षा के सुधार में राज्य सरकारों, अकादमिक जगत, प्राइवेट सेक्टर एवं स्वायत्त संस्थानों और सभी संबद्ध पक्षों को मिलकर काम करने की अपील की और युवकों को चरित्र निर्माण पर जोर देने तथा राष्टñीय निर्माण के लिए प्रेरित करने की बात कही।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:28 PM
फ्लोरिडा में भी ओबामा की जीत
रोमनी टीम ने हार स्वीकारी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के दोबारा चुने जाने के दो दिन बाद ओबामा के प्रचार अभियान दल ने कहा कि वह फ्लोरिडा के इलेक्टोरल कालेज के 29 वोट जीत गए हैं। फ्लोरिडा एकमात्र राज्य था जहां चुनाव के दिन विजेता उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी। चुनाव की दृष्टि से स्विंग स्टेट में आने वाले फ्लोरिडा में ओबामा के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के प्रचार अभियान दल ने भी हार स्वीकार कर ली है। फ्लोरिडा में जीत के साथ ही 51 वर्षीय ओबामा की जीत का आंकड़ा रोमनी के 206 के मुकाबले 332 पर पहुंच गया है। वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव के जरिए व्हाइट हाउस तक पहुंचने वाले पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने ओबामा को 358 वोट मिले थे। राज्य दर राज्य इलेक्टोरल कालेज व्यवस्था वाले अमेरिका में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 270 मतों की जरूरत होती है और फ्लोरिडा के नतीजे आने से पहले ही ओबामा 303 सीटें जीत चुके थे। फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख रोड स्मिथ ने कहा कि फ्लोरिडा के डेमोक्रेट्स की ओर से मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा को उनके पुन: राष्ट्रपति चुने जाने और फ्लोरिडा के इलेक्टोरल कालेज के 29 मत जीतने पर बधाई देता हूं। मतों की गिनती के बाद फ्लोरिडा में विजेता उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी क्योंकि ओबामा को रोमनी के 49.3 फीसदी के मुकाबले कुल मतों का 49.9 फीसदी वोट मिले थे। इसके चलते निर्वाचन अधिकारियों को हजारों प्रोविजनल तथा एब्सेंटी मत गिनने को मजबूर होना पड़ा था। रोमनी के फ्लोरिडा प्रचार अभियान दल ने स्वीकार किया है कि उनका उम्मीदवार सनशाइन स्टेट में भी हार गया है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:29 PM
भारतीय मूल के अमेरिकियों ने मनाया ओबामा की जीत का जश्न

वाशिंगटन। अपने पहले कार्यकाल में भारतीय मूल के अमेरिकियों को ऊंचे प्रशासनिक पदों पर रिकॉर्ड नियुक्तियां देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दोबारा जीत का इस समुदाय के लोगों ने स्वागत किया है। ओबामा की इस ‘ऐतिहासिक जीत’ से खुश भारतीय-अमेरिकियों ने उम्मीद जताई कि उनके दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के सम्बंध और अधिक मजबूत होंगे। यहां तक कि ओबामा के खिलाफ चुनाव अभियान चलाने वाले रिपब्लिकनों ने भी उम्मीद जताई कि ओबामा इन सम्बंधों को नई ऊंचाइयां दे सकेंगे। इस साल रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में प्रतिनिधि रहे डॉक्टर संपत शिवांगी ने कहा कि हमें राष्ट्रपति ओबामा को भारतीय संसद से किया गया उनका वादा याद दिलाने की जरूरत है, जिसमें उन्होंने भारत को सुरक्षा परिषद में सीट दिलाने के लिए कहा था, लेकिन जब से वे भारत से लौटे हैं, तब से इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। हम यह भी उम्मीद जताते हैं कि राष्ट्रपति ओबामा रक्षा संधियों, आउटसोर्सिंग, भारत में अमेरिकी निवेश आदि के मसलों पर भारत के प्रति मित्रवत रहेंगे ताकि दोनों देशों में ज्यादा रोजगार पैदा हो सकें। अमेरिका में इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) के अध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि मुझे यकीन है कि भारत और अमेरिका के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते और आपसी सहयोग का भाव राष्ट्रपति ओबामा के प्रबंधन में विकसित होता रहेगा। जॉर्ज ने जनमत सर्वेक्षणों और एग्जिट पोल का हवाला देते हुए कहा कि बराक ओबामा ने मिट रोमनी के खिलाफ कड़ा मुकाबला जीता है। इस मुकाबले में उन्हें भारतीयों का एक बड़ा समर्थन प्राप्त था। इन चुनावों में इस समुदाय के सदस्यों ने उनके लिए दिल खोल कर मतदान किया। आईएनओसी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि चूंकि अब भारत लगातार अपने बाजारों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे विभिन्न सुधारों के तहत खोल रहा है, ऐसे में ओबामा के नेतृत्व में अमेरिका भविष्य में कोई संरक्षणवादी नीतियां नहीं अपनाएगा। मुक्त बाजार नीतियों का विजेता होने के चलते अमेरिका अपने कदम वापस नहीं ले सकता। आईएनओसी (आई) के वाशिंगटन चैप्टर के अध्यक्ष लविका भगत सिंह ने कहा कि हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि ओबामा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद राजकोषीय और आर्थिक चुनौतियों से उबर सकेंगे। इसका सकारात्मक प्रभाव भारत और विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। ओबामा को उनकी जीत पर बधाई देते हुए डॉ. शिवांगी ने कहा कि राष्ट्रपति को अभी आगे और भी बहुत काम करना है। मुझे यकीन है कि रोजगार सृजन, अर्थव्यवस्था सुधार और विभिन्न घाटों को कम करने के लिए उनके पास ज्यादा वक्त और ऊर्जा होगी। हमें यह भी उम्मीद है कि वे अपने इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी नीतियों की घोषणा करेंगे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:29 PM
ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री का जताया आभार
दर्जनों विश्व नेताओं से भी सहयोग के लिए की बातचीत

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत दर्जनों विश्व नेताओं को फोन कर उनके दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर दी गई बधाई के लिए उनका आभार जताया, साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि वह विश्व के समक्ष आज मौजूद गंभीर चुनौतियों का समाधान करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार की शाम से राष्ट्रपति को दुनियाभर से अपने समकक्षों की ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। राष्ट्रपति ने इन सभी संदेशों की सराहना की है। वह विश्व के समक्ष पेश आ रही गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए अपने समकक्ष विश्व नेताओं के साथ मिलकर काम जारी रखना चाहते हैं। राष्ट्रपति ने इनमें से अपने कुछ समकक्ष नेताओं को फोन कर उनकी दोस्ती और साझेदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आगे बढ़ने के लिए उनके साथ घनिष्ठ सहयोग के जरिए काम करने की अपनी इच्छा का इजहार किया। जिन नेताओं को फोन कर ओबामा ने आभार जताया उनमें भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड, ब्राजील के राष्ट्रपति दिल्मा रौसफ, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सांतोस, मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, जर्मनी की चांसलर ऐंजला मर्केल, इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, नाटो महासचिव आंद्रियास फोग रासमुसेन, सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्द अल अजीज, तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तैय्यप एरदोगान तथा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने अंग्रेजी वर्णाक्षरों के क्रम से विश्व नेताओं की सूची जारी की है, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि सबसे पहले ओबामा ने किसको फोन किया।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:32 PM
अमेरिकी कांग्रेस में प्रथम एशियाई अमेरिकी भारत काकस में होंगी शामिल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19658&stc=1&d=1352475154

न्यूयार्क। न्यूयार्क राज्य से अमेरिकी कांग्रेस में प्रवेश पाने वाली पहली एशियाई अमेरिकी ग्रेस मेंग ने कांगे्रस के भारत तथा भारत- अमेरिका सम्बंधी काकस में शामिल होने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह कैपिटल हिल में भारत की सच्ची सहयोगी और समर्थक रहेंगी। ‘इंडिया काकस’ के संस्थापक गैरी एकरमैन की जगह लेने वाली मेंग ने एक साक्षात्कार में कहा कि गैरी एक राजनेता थे और उन्होंने मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी छोड़ी है। मैं अपने कांग्रेसनल जिले में भारतीय अमेरिकियों के साथ मिलकर चिकित्सा सेवा, शिक्षा, रोजगार सृजन और लघु उद्योगों के लिए काम करूंगी तथा मध्यम वर्ग की आवाज उठाऊंगी। प्रांत और शहर के इलेक्टोरेट में भारतीय अमेरिकी समुदाय की एक बड़ी हिस्सेदारी है और उन्होंने शिक्षा, लघु उद्योग, कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। न्यूयार्क और क्वीन्स की तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था में भी उनकी बड़ी भूमिका है। गैरी एकरमैन की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए दिए गए समर्थन पर मैं समुदाय की बेहद शुक्रगुजार हूं। ग्रेस मेंग एक ताइवानी अमेरिकी वकील हैं और न्यूयार्क स्टेट असेम्बली में क्वीन्स के 22वें असेम्बली जिले फ्लशिंग का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा कि मैं इंडिया काकस में शामिल होऊंगी और भारतीय अमेरिकी लोगों की मदद करूंगी। इसके साथ ही लघु उद्योगों, कर मुद्दे, भारत में निवेश पर कराधान तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समुदाय के साथ मिलकर काम करूंगी जो उनके अमेरिकी सपने को साकार करने की राह की बाधा बने हुए हैं। भारतीय समुदाय की तारीफों के पुल बांधते हुए मेंग ने कहा कि समुदाय में युवा वर्ग अपने माता-पिता और बुजुर्गों से बेहद प्रभावित है जिन्होंने अपना समय और अपने मूल्य उन्हें दिए हैं। भारतीय युवा कई समुदायों के लिए एक आदर्श हैं, क्योंकि उनके चरित्र में उनके मूल्य और संस्कृति बसी है। वे यहां पैदा होने और पले-बढ़े होने के बावजूद मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, चर्च जाते हैं। वे पढ़ाई में कड़ी मेहनत करते हैं, कार्यस्थलों में कड़ी मेहनत करते हैं, जो समाज ने उन्हें दिया है उसे अपनी मेहनत के जरिए अदा करते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि अधिक संख्या में भारतीय अमेरिकी युवा राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र में करीब दस फीसदी लोग भारतीय अमेरिकी हैं। मेंग ने कहा कि एक विधायक के नाते मैंने कार्यस्थलों पर महिलाओं के लिए समान वेतन की वकालत की। यहां यूनिवर्सिटी, अस्पतालों और तकनीकी कंपनियों में बहुत सी भारतीय महिलाएं शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं, लेकिन अपने पुरुष सहकर्मियों के मुकाबले उन्हें कम वेतन मिलता है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों पर ध्यान दीजिए। 435 सीटें हैं और कैपिटल हिल में कितनी सीटों पर एशियाइयों का प्रतिनिधित्व है। बहुत एशियाई लोग नहीं हैं और इससे कांग्रेस में एशियाई विरोधी भावनाएं बनती हैं, जिनमें कई बातों के लिए भारत और चीन जैसे देशों को दोषी ठहराया जाता है। उन्हें हमारे समुदाय को पहचान देनी होगी। हम उतने ही अमेरिकी हैं जितने वे हैं। अमेरिकी केवल वही नहीं हैं, जिनके भूरे बाल और नीली आंखें हैं, हम एशियाई भी उसी समुदाय के हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:33 PM
भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने पर ध्यान : पेंटागन

वाशिंगटन। रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अपने चौथे दौरे की तैयारियों के बीच पेंटागन ने कहा है कि वह भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानता है और अमेरिका नई दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने बताया कि भारत के प्रति सम्मान के साथ पेनेटा उसे एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत की यात्रा की है और अपने भारतीय समकक्षों के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण चर्चाएं की हैं। भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हम भारतीय सरकार के साथ सम्बंध मजबूत करने पर ध्यान लगा रहे हैं। इसमें रक्षा उपसचिव एश्टन कार्टर के द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंधों को सही धारा में लाने के प्रयास भी शामिल हैं। भारत इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हम इसके साथ एक ज्यादा मजबूत रक्षा सम्बंध बनाने की ओर प्रयासरत हैं। इस साल की शुरुआत में अपनी भारत यात्रा के दौरान पेनेटा ने कार्टर को भारत व अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार में आने वाली नौकरशाही की बाधाएं कम करने के लिए भारतीयों के साथ काम करने के लिए कहा था। पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि कार्टर इस मसले पर बहुत सक्रिय रहे हैं। मुझे इस बारे में पूरी रिपोर्ट तो नहीं मालूम, लेकिन यह मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वे इस पर पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:33 PM
पेनेटा का ध्यान अभी अपने काम पर

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने अभी अपने काम पर धन केंद्रित कर रखा है, न कि अपने ‘व्यक्तिगत भविष्य’ पर। पेंटागन ने इस सवाल पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया कि क्या राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में पेनेटा रक्षा मंत्री के पद पर बरकरार रहेंगे या इस पद को छोड़ देंगे। रक्षा विभाग के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि मंत्री पेनेटा अभी पूरी तरह अपने काम पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। उनका ध्यान रक्षा विभाग के मिशनों पर केंद्रित है, न कि अपने व्यक्तिगत भविष्य पर। पेनेटा जून में 75 साल के हो जाएंगे। वह जून, 2011 से रक्षामंत्री के पद पर हैं। इससे पहले वह सीआईए के निर्देशक थे और इस पद पर रहते हुए उन्होंने आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन के खात्मे के अभियान का दिशा निर्देशन किया था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:34 PM
अफगानिस्तान से स्थाई सम्बंध रखना चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि अफगानिस्तान के साथ अमेरिका स्थाई सम्बंध रखना चाहता है क्योंकि वाशिंगटन 2014 में सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह काबुल को हस्तांतरित करने की तैयारी कर रहा है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि हम अभी और 2014 के अंत के बीच अपनी मौजूदगी का विश्लेषण कर रहे हैं। हमें जरूरत इस बात की है कि हम अपने मिशन को प्रभावी ढंग से पूरा करें और अपने अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ तय की गई रणनीति को कार्यान्वित करें। जहां तक 2014 के बाद अफगानिस्तान के साथ स्थाई सम्बंधों में हमारी मौजूदगी का सवाल है, तो हम स्पष्ट कर चुके हैं कि हम अपने अफगान सहयोगियों के साथ मजबूत और स्थाई सम्बंध चाहते हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि हमने व्हाइट हाउस को वापसी से सम्बंधित औपचारिक विश्लेषण नहीं सौंपा है। हम निकट भविष्य में इसे सौंपेंगे। माना जाता है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी तथा नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन एलेन इस बारे में रक्षामंत्री लियोन पेनेटा को रिपोर्ट सौंप चुके हैं। अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:34 PM
बाढ़ और भूस्खलन से 10 मरे, 20 लापता

जकार्ता (इंडोनेशिया)। इंडोनेशिया के सुलवेसी द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लापता हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख कैप्टन युसलिम यूनुस ने बताया कि ममासा जिले के बाटानगुरु में भूस्खलन के कारण एक नदी अवरुद्ध हो गई। इस कारण इसका बांध टूट गया और सात घर पानी में बह गए। उन 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हंै जो डूब गए थे या कीचड़ में दफन हो गए थे। बचावकर्मी लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। इंडोनेशिया में लगातार मौसमी मूसलाधार वर्षा हो रही है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:35 PM
सुसेन राइस के हिलेरी का उत्तराधिकारी बनने की प्रबल संभावना

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19659&stc=1&d=1352475299

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसेन राइस के अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की जगह लेने की उम्मीद है, जिनकी अगले साल की शुरुआत में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक का पद छोड़ने की संभावना है। सीनेट की शक्तिशाली विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जॉन कैरी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन भी हिलेरी की विरासत को संभालने की दौड़ में प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। ये तीनों राष्ट्रपति बराक ओबामा के विश्वासपात्र हैं, लेकिन 47 वर्षीय राइस को वे सबसे अधिक पसंद करते हैं। ओबामा ने राइस को केंद्रीय मंत्री का दर्जा दिया हुआ है। यदि राइस विदेश मंत्री बनती हैं तो वह इस पद को हासिल करने वाली कोंंडोलिजा राइस के बाद दूसरी अफ्रीकी अमेरिकी महिला होंगी। कोंडोलिजा जॉर्ज बुश के समय में अमेरिकी विदेश मंत्री थीं। उप विदेश मंत्री बिल बर्न्स का नाम भी चर्चाओं में है। हालांकि लीबिया के सम्बंध में दिए गए राइस के बयान को लेकर रिपब्लिकन सीनेटर उनसे खासे नाराज हैं। राइस ने कहा था कि बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला इस्लाम विरोधी एक फिल्म के खिलाफ हिंसक भीड़ के गुस्से का नतीजा था। अमेरिकी प्रशासन ने बाद में इसे आतंकवादी हमला बताया था। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ एडवांस इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर डेनियल सर्वर ने कहा कि हर कोई जानता है कि सुसेन राइस की संभावना है, लेकिन लीबिया की घटना को ध्यान में रखते हुए उनके नाम की पुष्टि करने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। किसी एक व्यक्ति द्वारा लिए जाने वाले फैसले का अनुमान लगाना हमेशा बेहद मुश्किल होता है। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि राइस की नियुक्ति की पुष्टि पूरी तरह से असंभव है। सीनेटर मैक्केन ग्राहम, केली आयोते और रॉन जॉनसन ने राइस पर हमले के सम्बंध में जल्दबाजी में नतीजे पर पहुंचने और गलत सूचना प्रसारित करने का आरोप लगाया है। रिपब्लिकन सीनेटरों के बीच राइस के नाम के कड़े विरोध के परिणामस्वरूप विशेषज्ञों का कहना है कि ओबामा को राइस के नाम पर मुहर लगवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। ओबामा के एक और वफादार कैरी के नाम पर सीनेट आराम से मुहर लगा सकती है, लेकिन सीनेट में डेमोक्रेट्स को मामूली बहुमत है जो मैसाचुसेट्स सीनेटर के खिलाफ जा सकता है। कैरी कई महत्वपूर्ण विदेश नीति सम्बंधी मुद्दों पर ओबामा प्रशासन की समस्याएं सुलझाने में मददगार रहे हैं और खासतौर से जब भी अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मामला आया, तो उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:35 PM
मलाला को नोबल पुरस्कार दिलाने की कवायद शुरू

लंदन। पाकिस्तान में स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तालिबानी हमले का शिकार बनी किशोरी मलाला यूसुफजई को नोबल शांति पुरस्कार दिए जाने की पैरवी करने वाली दरख्वास्त पर बीसियों हजार ब्रिटेनवासियों ने हस्ताक्षर किए हैं। मलाला का उपचार ब्रिटेन के ही एक अस्पताल में चल रहा है। पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक शाहिदा चौधरी द्वारा चलाए गए इस आॅनलाइन अभियान में अब तक तीस हजार ब्रिटिश नागरिकों का समर्थन प्राप्त हुआ है। चौधरी ने मलाला को नोबल शांति पुरस्कार दिए जाने की पैरवी करते हुए कहा कि मलाल सिर्फ एक किशोरी नहीं है, बल्कि वह उन सब का प्रतिनिधित्व करती है, उन सब लड़कियों के लिए आवाज उठाती है, जिन्हें लड़की होने की वजह से शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया गया। इस अर्जी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ नेताओं से मलाला को नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की सिफारिश की गई है। ब्रिटेन के अलावा कनाडा, फ्रांस और स्पेन के लोगों ने भी मलाला के समर्थन में इस तरह का अभियान चलाया हुआ है। नोबल समिति के नियमों के मुताबिक किसी भी देश का सिर्फ राष्टñीय नेतृत्व अथवा सांसद ही लोगों को दस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकते हैं। इस वर्ष का नोबल शांति पुरस्कार यूरोपीय संघ को मिला था और चार वर्ष पहले अमेरिका का राष्टñपति निर्वाचित होते ही बराक ओबामा ने भी इसे हासिल किया था। पिछले वर्ष का नोबल दो लाइबेरियाई महिलाओं तथा यमन की एक सामाजिक कार्यकर्ता को दिया गया था। मलाला की शुक्रवार को जारी हुई तस्वीरों में उसे एक पुस्तक पढ़ते तथा एक सफेद रंग के टैडी बियर को गले लगाते दिखाया गया। मलाला की आंखों के इर्दगिर्द गहरे धब्बे पड़े हुए थे और उसने एक गुलाबी रंग का स्कार्फ पहना हुआ था।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:36 PM
साहस और विश्वास की प्रतीक है मलाला
पाक शिक्षा मंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली। मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर हमले पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री सरदार शाहजहान यूसुफ ने लड़कियों के उत्थान के लिए काम करने वाली इस छोटी सामाजिक कार्यकर्ता को ‘साहस’ और ‘विश्वास’ का प्रतीक बताया और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यूसुफ ने कहा कि मलाला ने ऐसे इलाके में अंधेरे में उजाला फैलाने का अभियान चलाया जहां स्कूल बंद कर दिए गए थे। इस बच्ची ने शिक्षा के लिए संघर्ष किया। वह घर से बाहर निकली। उसने हमारे मुल्क और दुनिया की लड़कियों के समक्ष साहस का प्रदर्शन किया। वह साहस और विश्वास की प्रतीक है। ई9 शिक्षा सम्मेलन से इतर बातचीत में यूसुुफ ने कहा कि उनके देश पाकिस्तान के समक्ष आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। मलाला पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं। हम आतंकवाद से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम ई9 की प्रतिबद्धता के तहत ‘सभी को शिक्षा’ के लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं, ऐसे में पाकिस्तान में अच्छे स्कूलों और दक्ष शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन आतंकवाद की वजह से हमारे देश के बजट का एक बड़ा हिस्स रक्षा पर खर्च हो रहा है।
पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि मलाला के स्वास्थ में सुधार हो रहा है और वह जल्द अपने देश लौट आएगी। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के सहयोग से भारत समावेशी, समसामयिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर नौवीं मंत्रिस्तरीय समीक्षा बैठक की मेजबानी कर रहा है। ई9 देश अगले दो वर्षों में अपने अपने देश के भीतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करेंगे। बैठक का शुभारंभ मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने किया और इस बैठक में पाकिस्तान, भारत, चीन (उप मंत्री) और नाइजीरिया के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। भारत इस समूह की अध्यक्षता 2012-14 तक करेगा। ई9 में दुनिया की बड़ी आबादी वाले नौ देश सदस्य हैं, जहां दुनिया की करीब 60 प्रतिशत आबादी रहती है। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं और लड़कियों की है। इसके तहत 2015 तक सभी को शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:36 PM
मलाला के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार

लंदन। तालिबानियों की गोली का शिकार हुई पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि उसके स्वास्थ्य में लगातार संतोषजनक सुधार हो रहा है। अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि मलाला के स्वास्थ्य में लगातार संतोषजनक सुधार देखा जा रहा है। मलाला का इलाज क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल बर्मिंघम में चल रहा है। जिन चिकित्सकों की टीम की निगरानी में उसकी देखभाल की जा रही है, उनका कहना है कि मलाला की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:36 PM
अमेरिकी ड्रोन पर ईरान का हमला

वाशिंगटन। इस महीने की शुरुआत में अरब की खाड़ी में ईरानी विमानों ने एक अमेरिकी निगरानी ड्रोन को रोक लिया और उस पर हमला किया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि एक नवंबर को ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक सुबह लगभग 4.50 बजे एक शस्त्रविहीन, मानव रहित एक एमक्यू-1 अमेरिकी सैन्य विमान अरब की खाड़ी में नियमित निगरानी कर रहा था, जिस पर ईरान के एसयू-25 फ्रोगफूट विमान ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि यह घटना ईरानी समुद्र तट से लगभग 16 नॉटिकल मील की दूरी पर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा के ऊपर हुई। एमक्यू-1 ने जबावी हमला नहीं किया और अपने ठिकाने पर सुरक्षित लौट आया। हम लोगों ने इसकी सूचना कांग्रेस के सम्बद्ध सदस्यों को दे दी है। रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को तत्काल इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने ईरानियों से संपर्क किया है और कहा है कि वह लंबे समय से चली आ रही व्यवस्था के तहत अरब की खाड़ी के ऊपर अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा में निगरानी उड़ानों का संचालन जारी रखेगा और वह इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में अपनी सैन्य संपत्तियों और बलों को संरक्षण प्रदान करने के लिए हमारे पास राजनयिक से लेकर सैन्य विकल्प तक व्यापक विकल्प उपलब्ध हैं और जब जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:36 PM
ईरान के खिलाफ प्रतिबंध कड़े करने के लिए नए कदमों की घोषणा

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान पर नकेल कसने के प्रयास के तहत वहां कथित मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े 17 व्यक्तियों और कम्पनियों को निशाना बनाते हुए कई नए प्रतिबंधों का एलान किया है। ओबामा प्रशासन द्वारा ईरान के खिलाफ इस कार्रवाई के बारे में आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के उप मंत्री डेविड कोहन ने बताया कि ये प्रतिबंध ईरानी शासन का अपने लोगों को सूचना और खुलकर बोलने से वंचित रखने के लगातार प्रयास को रोकने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। पहले तरह के प्रतिबंधों में ईरान के कई समूहोें, सरकारी प्रतिष्ठानों सहित पांच कंपनियों और सरकारी अधिकारियों सहित चार लोगों को लक्ष्य बनाया गया है जो मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघन के लिए जिम्मेदार हैं। खासकर वे, जो ईरानी लोगों को सूचना एवं अभिव्यक्ति से और उन्हें एकत्रित होने के अधिकार से वंचित रखते हैं। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओबामा प्रशासन ईरान में इंटरनेट के संवर्द्धन से सम्बंधित एक रिपोर्ट कांग्रेस को मुहैया करा रहा है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:37 PM
न्यूयार्क में होगा नियंत्रित गैस वितरण

न्यूयार्क। पिछले सप्ताह आए सैंडी तूफान के बाद पूरे न्यूयार्क में गैस की कमी के बीच मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने घोषणा की है कि शहर के इंधन केन्द्रों पर लगी लंबी लाइनों को कम करने के लिए ग्राहकों को नियंत्रित और प्रभावी गैसलीन आपूर्ति की जाएगी। ब्लूमबर्ग द्वारा हस्ताक्षरित आपातकालीन आदेश के मुताबिक, न्यूयार्क के पांच नगरों में गैस स्टेशनों पर गैसलीन और डीजल खरीदने वाले लोगों की समय की बर्बादी को रोकने के लिए एक व्यवस्था शुरू की गई है। अस्थाई तौर पर शुरू की गई यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रशासन द्वारा कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। इसमें चेतावनी दी गई है कि गैस की समस्या दो सप्ताह तक जारी रह सकती है। इसके तहत, जिन वाहनों के लाइसेंस प्लेटों के अंत में सम नंबर या ‘जीरो’ नंबर होगा वह सम नंबरों वाले दिनों में मोटर का र्इंधन खरीद सकता है, जबकि जिन वाहनों का नम्बर प्लेट विषम पर समाप्त होगा वह अलग दिन र्इंधन की खरीददारी कर सकता है। व्यापारिक वाहन, आपातकालीन वाहन, बस, पैराट्रांजिट वाहनों और डॉक्टरों (एमडी) के प्लेटों वाले वाहनों को नए नियम के तहत छूट प्रदान की गई है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि पिछले सप्ताह आए तूफान से र्इंधन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई और गैसलीन वितरित करने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा की जरूरत महसूस की गई है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:37 PM
येदियुरप्पा ने बनाया धनंजय कुमार को केजेपी का अध्यक्ष

बेंगलूरु। क्षेत्रीय पार्टी बनाने के अपने मकसद को गति देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को अपने वफादार वी. धनंजय कुमार को कर्नाटक जनता पक्ष (केजेपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। येदियुरप्पा अगले माह औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में वित्त एवं कपड़ा राज्य मंत्री रहे कुमार को मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ जाने पर हाल में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। केजेपी के सूत्रों ने बताया वह अंतरिम अध्यक्ष रहेंगे और जब भाजपा छोड़ने के बाद येदियुरप्पा नौ दिसम्बर को यहां से करीब 350 किलोमीटर दूर हावेरी में एक जनसभा में औपचारिक तौर पर केजेपी का गठन करेंगे तब पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी नेतृत्व संभाल लेंगे। सूत्रों ने बताया कि केजेपी राज्य की एक पंजीकृत राजनीतिक पार्टी है। यह पिछले साल ही बनाई गई और इसने अभी तक चुनाव नहीं लड़ा है। इसके अध्यक्ष प्रसन्ना कुमार ने आज पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे कुमार के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया। कुमार ने बताया कि जैसा येदियुरप्पा ने कहा है कि वे भाजपा से सम्बंध तोड़ लेंगे, हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वह हमारे साथ आएं और केजेपी में शामिल हों और इसका नेतृत करें तथा हमें दिशा दें। हमें विश्वास है कि येदियुरप्पा जल्द शामिल होकर हमारा नेतृत्व करें। कुमार ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय दल ‘कांग्रेस और भाजपा’ क्षेत्रीय समस्याओं पर उचित ढंग से ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने हाल में कावेरी नदी जल बंटवारा विवाद की मिसाल देते हुए कहा कि दोनों दलों ने कनार्टक के हितों के समर्थन में ‘एक शब्द’ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि हमारा दृढ़ता से मानना है कि हमें एक क्षेत्रीय दल की जरूरत है। केजेपी ने पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। एम. डी. लक्ष्मीनारायण और के. एच. श्रीनिवास को क्रमश: महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। येदियुरप्पा ने पिछले कुछ हफ्तों में बार-बार कहा है कि भाजपा छोड़ने का उनका फैसला अंतिम और उससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:38 PM
दुष्कर्मी पर चार लाख रुपये का इनाम घोषित

बीकानेर ! राजस्थान में गंगानगर जिले के अनूपगढ थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अग्यात व्यक्ति पर पुलिस ने इनामी राशि बढाकर चार लाख रुपये कर दी है। थानाप्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि गत 17 अक्टूबर की रात रेलवे स्टेशन के नजदीक एक चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाले शख्स के बारे में सूचना देने पर पुलिस और दो तीन व्यापारिक संस्थाओं ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे बढाकर चार लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता ने भी 25 हजार रुपये का इनाम निजी तौर पर देने की घोषणा की है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:39 PM
भीड़ ने दलितों की 285 झोपड़ियां जलायीं

धरमपुरी (तमिलनाडु) ! एक दलित लड़के से अपनी बेटी की शादी से नाराज एक व्यक्ति के आत्महत्या करने से भड़की भीड़ ने जिले की तीन कालोनियों में 285 झोपड़ियां जला दीं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि सभी लोग भागकर पास के इलाकों में चले गये । पुलिस ने बताया कि भीड़ ने सात नवम्बर की रात पेट्रोल बम का इस्तेमाल कर पहले लड़के के गांव नाथम को और फिर अन्य दलित कॉलोनियों कोन्डामपट्टी और अन्ना नगर को को निशाना बनाया । दलित लड़के की शादी 14 अक्तूबर को हुई थी । पुलिस महानिरीक्षक (सलेम) संजय कुमार ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अभी तक 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और गांवों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है । उन्होंने कहा कि दम्पति पुलिस संरक्षण में सुरक्षित जगह हैं । कलेक्टर लिली ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन ने खाने और पीने की व्यवस्था की है । गांववालों को राशन कार्ड भी दिये जायेंगे ।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:43 PM
‘मादक पदार्थ’ पर रॉकर गेलडॉफ की टिप्पणी पर सुगबुगाहट जारी

पणजी। आयरलैंड के रॉकस्टार बॉब गेल्डॉफ ने टिप्पणी की थी कि उन्हें गोवा से ‘सबसे अच्छा मादक पदार्थ’ मिला था। गेल्डॉफ की इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए एक दक्षिणपंथी हिंदू संंगठन ने उनपर राष्ट्रीय भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। गोवा में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने हालांकि कहा है कि गेल्डॉफ की टिप्पणी आज के हालात के परिपे्रक्ष्य में नहीं थे लेकिन हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने इस संबंध में आयरलैंड के दूतावास में इस रॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गेल्डॉफ हाल ही में एक समारोह में भाग लेने के लिए गोवा आए थे। उन्होंने दावा किया था कि वे इस राज्य में आकर खुश हैं क्योंकि इस राज्य में आकर उन्हें अब तक का ‘सबसे अच्छा मादक पदार्थ’ मिला। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वे 14 साल के थे तब उन्हें अक्सर गोवा से मादक पदार्थ मिलते थे। गेल्डॉफ ने संवाददाताओं से कहा था, ‘कुछ ने मुझे कहा था कि ये मादक पदार्थ गोवा से हैं।’ गोवा के टैñवेल एंड टूरिज्म एसोसिएशन :टीटीएजी: के अध्यक्ष फ्रांसिस्को द ब्रिगांजा ने कहा कि गेल्डॉफ की टिप्पणी को वर्तमान परिस्थितियों पर निर्णय के रूप में लेने की जरूरत नहीं है। ब्रिगैंजा ने कहा, ‘यह पक्का साक्ष्य है। वे गोवा कभी नहीं आए। किसी ने उन्हें कहा था कि ये मादक पदार्थ गोवा से आए हैं और वह समय 60 के दशक था।’ हम सभी इस बात से अवगत हैं कि उस वक्त गोवा में हिप्पी संस्कृति थी। जो अलग तरह का ही संसार था। यह टिप्पणी वर्तमान समय से संबंधित नहीं है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:44 PM
यूनाइटेड स्प्रिट्स की 53.4 हिस्सेदारी खरीदेगी डियाजिओ

नई दिल्ली। शराब बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डियाजिओ भारतीय कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स की 53.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 11,166.5 करोड़ रुपए का है और इसको कई तह में पूरा किया जाएगा। इस सौदे से किंगफिशर एयरलाइंस के कारण वित्तीय समस्याओं में फंसे विजय माल्या को थोड़ी राहत मिल सकती है। ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ ने भारतीय कंपनी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा है कि उसने यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स) लि. तथा यूनाइटेड स्प्रिट्स लि. (यूएसएल) के साथ समझौता किया है। इसके तहत वह भारत में शराब की प्रमुख कंपनी यूएसएल के 27.4 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। इसके लिए 1,440 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 5,725.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। साथ ही वह यूबीएसएल समूह, यूएसएल बेनिफिट ट्रस्ट, पालमर इनवेस्टमेंट ग्रुप लि. तथा यूबी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (यूएसएल की दो अनुषंगी कंपनियों) तथा एसडब्ल्यूईडब्ल्यू बेनिफिट कंपनी (यूएसएल के कुछ कर्मचारियों के फायदे के लिए गठित कंपनी) से यूएसएल के 19.3 प्रतिशत शेयर और खरीदेगी। इसके लिए भी 1,440 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ है। इसके अलावा भारतीय कंपनी डियाजिओ को वरीयता के आधार पर 1,440 रुपए की दर से नए शेयर जारी करेगी जो इस निर्गम के बाद कंपनी की इक्विटी पूंजी के 10 प्रतिशत के बराबर होगा। इसके लिए यूएसएल के शेयरधारकों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:44 PM
व्यापार के लिए खुलेगी अटारी-वाघा चौकी
पाकिस्तान के साथ हो सकेगा हर तरह की चीजों का व्यापार

लाहौर/इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते बहुत जल्दी ही सभी तरह की चीजों का व्यापार खुल सकता है क्योंकि पाकिस्तान सरकार इसके लिए राजी हो गई है। यह बात पकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने कही। सभरवाल ने लाहौर चेंबर्स और कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एलसीसीआई) को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलहाल वाघा-अटारी के जरिए सिर्फ 138 वस्तुओं का आयात होता है पर अब जल्दी ही यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध हटने के बाद भारत साफ्टा संवेदनशील सूची में 30 फीसद की कटौती करेगा और अप्रैल 2013 तक संवेदनशील वस्तुओं की सूची घटाकर सिर्फ 100 तक सीमित कर दी जाएगी। पाकिस्तान से आने वाली बाकी चीजों पर उच्चतम शुल्क पांच फीसद से ज्यादा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी अगले पांच साल में भारत को व्यापार में इसी तरह की रियायत देगा। सभरवाल ने कहा कि पाकिस्तान भारत से छोटी (70 किलोमीटर की) पाइपलाइन के जरिए पेट्रोलियम उत्पादों और एलएनजी का आयात कर सकता है। पाकिस्तान के गैर शुल्क बाधा से जुड़ी आशंका का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत सीमा-शुल्क सुविधा, सैंपल प्रमाणन के लिए प्रयोगशालाओं और पाकिस्तानी कारोबारी समुदाय की शिकायतों के निपटारे पर ध्यान दे रहा है। सभरवाल ने कहा कि आसियान और यूरोपीय संघ क्षेत्र के मुकाबले अंतर-क्षेत्रीय कारोबार बहुत कम है। उन्होंने कहा कि हमारे इस क्षेत्र में आपसी व्यापार पांच फीसद से भी कम है, जबकि आसियान 25 फीसद और यूरोपीय संघ के देश अपना 65 फीसद व्यापार आपस में कर रहे हैं।
मोबाइल फोन सुविधाओं की भी अनुमति : पाकिस्तान के अधिकारियों ने पाकिस्तान व भारत के बीच मोबाइल फोन सेवाओं की अनुमति देने पर सहमति जताई है पर अभी इस बारे में कुछ मुद्दों को अभी सुलझाया जाना है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की स्थायी समिति (वाणिज्य) को इस पहल के बारे में सूचित किया। समिति के सदस्यों ने भारत के साथ आधुनिक दूरसंचार सम्पर्क सुविधाओं के अभाव पर नाखुशी जाहिर की। वाणिज्य सचिव मुनीर कुरैशी ने कहा कि मुख्य बाधा भारत व पाकिस्तान की दूरसंचार नेटवर्कों के बीच तकनीकी संपर्क संयोजन से सम्बंधित है, क्योंकि उन्हें इस बारे में अपने निदेशक मंडल या मूल कंपनियों से मंजूरी लेनी होगी। संसदीय समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि दोनों देशों में सुरक्षा सम्बंधी चिंताएं भी उचित कारण हैं। एक स्थानीय अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार सांसद शरीन अर्शद ने कहा कि उनकी अमृतसर में एक दुकान है पर सबसे बड़ी दिक्कत है कि पाकिस्तान और भारत के बीच केवल तार वाले फोन से ही बात की जा सकती है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:46 PM
सिद्धहस्त हस्तशिल्पियों, बुनकरों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
शिल्पगुरु, संत कबीर पुरस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश में हस्तशिल्प और बुनाई कढ़ाई की विलक्षण परंपराओं को संभालने और समृद्ध बनाने में श्रेष्ठ योगदान करने वाले 112 शिल्पियों और बुनकरों को शुक्रवार को शिल्पगुरु, संत कबीर और राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। वस्त्र मंत्रालय द्वारा यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने विभिन्न प्रांतों से चयनित 20 शिल्पियों को 2009 और 2010 के लिए ‘शिल्प गुरु’ और 18 बुनकरों को ‘संत कबीर’ पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने 74 शिल्पियों और बुनकारों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। सम्मानितों को पुरस्कार स्वरूप एक सोने का सिक्का, ताम्र-पत्र, शाल और प्रमाण पत्र भेंट किया गया। शिल्प गुरु पुरस्कार पाने वाले हर शिल्पी को उच्च श्रेणी के पांच नए उत्पाद बनाने के लिए छह-छह लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसी तरह संत कबीर पुरस्कार के तहत सम्मानित प्रत्येक बुनकार को 10 नए उत्कृष्ट उत्पाद विकासित करने के लिए छह-छह लाख रुपए दिए जाते हैं। उस्ताद शिल्पियों और बुनकारों के राष्ट्रीय पुरस्कार में एक-एक लाख रुपए की राशि शामिल है। शिल्पकारों और बुनकरों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की परंपरा 1965 में शुरू हुई थी। समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र मंत्री आनंद शर्मा, वस्त्र सचिव किरण ढींगरा, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एस. एस. गुप्ता और विकास आयुक्त (हथकरधा) मोनिका गर्ग भी मौजूद थीं।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:46 PM
2015 तक सभी को शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करना जरूरी : थरूर

नई दिल्ली। जब तक ई9 समूह के देश ‘सभी को शिक्षा’ का लक्ष्य 2015 तक हासिल नहीं करते हैं, तब तक विकासशील देशों की समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता। शिक्षा पर ई9 देशों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर सभी को शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य तब तक हासिल नहीं किया जा सकता है, जब तक ई9 देश इसे हासिल नहीं करते। 2015 तक सभी को शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करने में कुछ देशों को अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन हमें विश्वास है कि हम मिलकर इसे हासिल कर सकेंगे। थरूर ने कहा कि विकासशील देशों के समक्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बड़ी समस्या है। 2015 की समयसीमा से अब हम केवल तीन वर्ष दूर हैं, इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने प्रयास तेज करें ताकि इस लक्ष्य को हासिल कर सकें। इसी के साथ हमें 2015 से आगे भविष्य के एजेंडे पर भी विचार करने की जरूरत है। साथ ही 2012 तक हमने क्या हासिल किया, इसकी समीक्षा करने की भी जरूरत है। इस बैठक में पाकिस्तान, भारत, चीन (उप मंत्री) और नाइजीरिया के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। भारत इस समूह की अध्यक्षता 2012-14 तक करेगा। ई9 में दुनिया की बड़ी आबादी वाले नौ देश सदस्य हैं, जहां दुनिया की करीब 60 प्रतिशत आबादी रहती है। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं और लड़कियों की है। इसके तहत 2015 तक सभी को शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:48 PM
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को सैद्धांतिक मंजूरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की तरह सरकार अब राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान भी शुरू करेगी। केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 60वीं बैठक में इस अभियान के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने की। बैठक में विश्वविद्यालय शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की गई और उसकी सिफारिशों को मंजूर किया गया। इन सिफारिशों में राज्यों के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों को सहायता देना एवं राष्टñीय उच्चतर शिक्षा अभियान का शुभारंभ भी शामिल है। बैठक के बाद जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केब की अगली बैठक में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा फ्रेमवर्क, शिक्षा संस्थानों को मान्यता देने में राज्यों की भूमिका, पोलिटेकनिक संस्थानों में सुधार पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राष्टñीय सेवा स्कीम (एनएसएस) के तहत छात्रों को क्रेडिट देने के प्रस्ताव तथा लैंगिक भेदभाव एवं बच्चों की रक्षा के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। यह प्रस्ताव युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आया था। बैठक में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रहमान खान ने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की स्थापना में संविधान के प्रावधानों का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने बाल अधिकारों एवं अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की निगरानी के लिए केब की उप समिति गठित करने का सुझाव दिया। बैठक की शुरूआत में राजू ने शिक्षा के सुधार में राज्य सरकारों, अकादमिक जगत, प्राइवेट सेक्टर एवं स्वायत्त संस्थानों और सभी संबद्ध पक्षों को मिलकर काम करने की अपील की और युवकों को चरित्र निर्माण पर जोर देने तथा राष्टñीय निर्माण के लिए प्रेरित करने की बात कही।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:50 PM
शीतकालीन सत्र में रिपोर्ट पेश होने की संभावना सीमित

नई दिल्ली। वित्त पर संसद की स्थायी समिति द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर अपनी रिपोर्ट संसद के आगामी मानसून सत्र में पेश किए जाने की संभावना सीमित है। समिति की बैठक के बाद एक सूत्र ने बताया कि समिति जीसीटी पर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। जैसे ही हमें वह मिलती है, जीएसटी पर काम शुरू हो जाएगा। समिति के लिए जीसीटी पर अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र के दौरान देना मुश्किल होगा। केंद्र का अब जीएसटी एक अप्रैल 2013 लागू करने का लक्ष्य है। इसके लागू होने के बाद यह अधिकतर अप्रत्यक्ष कर तथा बिक्री कर, शुल्क तथा सेवा कर का स्थान लेगा। शुरू में इसे अप्रैल 2010 से पेश किया जाना था। 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दस्तावेज पर वित्त मंत्रालय की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि समिति को इस बारे में योजना आयोग से जानकारी मिल गई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए 12वीं योजना के लिए 36 लाख करोड़ रुपए का योजना व्यय काफी आशावादी है। व्यय सचिव आर एस गुजराल, आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम तथा राजस्व सचिव सुमित बोस बैठक में मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:50 PM
होंडा पेश करेगी पहली डीजल कार

नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी होंडा ने कहा है कि वह अगले वित्त वर्ष में पहली डीजल कार पेश करेगी। अमेज नाम की यह शुरुआती स्तर की सेडान गाड़ी होगी। होंडाकार्स इंडिया ने बयान में कहा कि इस कार को थाईलैंड तथा भारत में पेश किया जाएगा। मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी इस माह की शुरुआत में थाईलैंड में दी जाएगी और अगले वित्त वर्ष 2013-14 में भारत में इसकी घोषणा की जाएगी। कंपनी ने कहा कि होंडा अमेज पेट्रोल इंजन के साथ नए विकसित डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। थाईलैंड में यह मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगा।

Dark Saint Alaick
09-11-2012, 07:50 PM
एचडीएफसी ने कारगिल में खोली शाखा

कारगिल। निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक जम्मूद्य-कश्मीर के बर्फीले एवं दुर्गम सीमावर्ती इलाके कारगिल में बैंकिंग सेवाएं देने वाला पहला निजी बैंक बन गया है। बैंक की कारगिल शाखा के आज से काम करना शुरूकरने के साथ ही एचडीएफसी बैंक ने इस दुर्गम इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। जम्मू-कश्मीर के परिवहन तथा खाद्य एवं सार्वजनिक आपूर्ति मंत्री उमर अली अखून ने इस शाखा का उद्घाटन किया। यह कारगिल में किसी भी निजी बैंक की पहली शाखा है। एडीएफसी बैंक की शाखा बैंकिंग सेवा के भारतीय प्रमुख नवीन पुरी ने टेलीकांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि चार करोड़ लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लक्ष्य के तहत यह शाखा खोली गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कारगिल के निवासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने में इससे मदद मिलेगी। गौरतलब है कि कारगिल ठंड के महीनों में देश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह कट जाता है। सर्दियों में इस इलाके का तापमान शून्य से 48 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाता है। उस समय बैंकिंग सेवा स्थानीय निवासियों के लिए बहुत मददगार सबित हो सकती है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:46 PM
बसपा विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर। बसपा के एक विधायक के बेटे समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर 17 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर बसपा विधायक मौलाना जमील अहमद के बेटे नईम, विधायक के रिश्तेदार नौमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यहां एक थाने में कल प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी के अनुसार तीनों ने बसैरा गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और पास के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी। तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म के लिए सजा), 363 (अपहरण के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। विधायक अहमद ने अपने बेटे और रिश्तेदार के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है और उन्हें फंसाया गया है। पुलिस के मुताबिक लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:46 PM
बीबीसी ने अनाथालय रिपोर्ट के लिए मांगी माफी

लंदन। ब्रिटेन में पूर्व टेलीविजन प्रस्तोता जिमी सेवाइल मामले में प्रसारण सेवा बीबीसी तथा देश की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में शुरू हुए संघर्ष में आज उस वक्त नया मोड़ आ गया जब बीबीसी ने अपनी उस रिपोर्ट के लिए सरकार से माफी मांग ली, जिसमें उसने एक पूर्व कंजरवेटिव सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बीबीसी ने यौन शोषण के इस नए प्रकरण से जुड़ी रिपोर्ट पिछले सप्ताह शुक्रवार को प्रसारित की थी। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि मार्गरेट थैचर सरकार के एक सांसद ने उत्तर वेल्स अनाथालय के बच्चों का यौन शोषण किया था। इस रिपोर्ट में एक पीड़ित ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की सरकार के एक मंत्री ने उसका शोषण किया था। बीबीसी महानिदेशक जार्ज एंटविस्ल ने पूर्व कंजरवेटिव सांसद लार्ड मैकअल्पाइन से माफी मांगते हुये कहा कि न्यूजनाइट कार्यक्रम की वह रिपोर्ट पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले पत्रकारों पर अब अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। बीबीसी की न्यूजनाइट रिपोर्ट में हालांकि लार्ड मैकअल्पाइन का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन चूंकि कुछ अखबारों ने उनके नाम का इंटरनेट पर खुलासा कर दिया था, इसलिए वह अब बीबीसी पर मुकदमा ठोकने का मन बना रहे हैं। हालांकि एंटविस्ल ने कहा है कि फिलहाल उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है और उनके भविष्य पर फैसला लेने का अधिकार बीबीसी ट्रस्ट के ही पास है। उल्लेखनीय है कि बीबीसी के पूर्व प्रस्तोता रह चुके सेवाइल का पिछले वर्ष निधन हो गया था और बीबीसी ने उन पर लगे यौन शोषण के आरोपों का खुलासा करने वाली खबर को दबा दिया था, जिसके बाद इसे एक अन्य टेलीविजन चैनल ने लपक लिया था। बीबीसी के न्यूजनाइट कार्यक्रम ने इस मामले का खुलासा होने के बाद उत्तर वेल्स अनाथालय यौन शोषण वाली खबर का खुलासा किया था।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:46 PM
पूर्व जनरलों से जुड़े मामले को भ्रष्टाचार निरोधी अदालत को भेज सकता है एनएबी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की मुख्य भ्रष्टाचार निरोधक संस्था नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) तीन सेवानिवृत जनरलों एवं दो असैन्य अधिकारियों का मामला एक भ्रटाचार निरोधक अदालत को भेज सकता है ताकि आपराधिक कार्यवाही शुरू हो सके। इन लोगों पर रेलवे की जमीन एक गोल्फ क्लब को ठेके पर देने में अनियमितता के आरोप लगे हैं, जिससे 16 अरब रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ है। ‘द न्यूज’ अखबार ने आज अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एनएबी अगले कुछ दिनं के भीतर इस मामले को भ्रष्टाचार निरोधी अदालत को भेजने से पहले इस अंतिम रूप दे रही है। रेलवे के पूर्व अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सईदुल जफर, मेजर जनरल हामिद हसन बट्ट और आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जावेद अशरफ काजी पर पाकिस्तान रेलवे की जमीन कौड़ियों के भाव लाहौर स्थित रॉयल पाम गोल्फ क्लब को पट्टे पर देकर 16 अरब रुपए से भी अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। एनएबी का जांच दल इन तीनों के अलावा रेलवे के दो असैन्य अधिकारियों खुर्शीद अहमद खान और इकबाल समद खान के बयानों की जांच कर रहा है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:47 PM
सीरिया में दो धमाकों में 20 सैनिक मारे गए

बेरूत। सीरिया के दक्षिणी शहर दारा में सैन्य अधिकारियों के क्लब के पास आज दो वाहनों में हुए भीषण धमाके से कम से कम 20 सैनिक मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरिया की मानवाधिकार संस्था के अनुसार ये धमाके लगभग एक मिनट के अंतराल पर क्लब के पीछे के बगीचे में हुए। सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार शहर में दो कार में धमाके हुए जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ, हालांकि इसका विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया है। संस्था के अनुसार इसके बाद शहर में सेना की एक अन्य चौकी के पास तीसरा धमाका हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इस धमाके की वजह अभी मालूम नहीं हुई है। गौरतलब है कि दारा शहर को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ 20 महीने से जारी विद्रोह का गढ़ माना जाता है। यह जार्डन के साथ लगी सीरिया की दक्षिणी सीमा पर स्थित है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:47 PM
भारतीय साहित्य समालोचक जापान में पुरस्कृत

तोक्यो। भारतीय साहित्य समालोचक गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक को प्रतिष्ठित क्योतो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। क्योतो पुरस्कार एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है जिसे विज्ञान, संस्कृति और मानवता के क्षेत्र में योगदान देने वालों को दिया जाता है। इनामोरी फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाले इस पुरस्कार की शुरुआत 1984 में की गई थी। पुरस्कार पाने वाले को पदक, डिप्लोमा और 6,30,000 डॉलर की राशि दी जाती है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:47 PM
केजरीवाल का मकसद लोगों को बदनाम करना
कांग्रेस ने केजरीवाल की खिंचाई की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मीडिया के जरिए लोगों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाने के लिए कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की आज खिंचाई की और आरोप लगाया कि उनका लक्ष्य सिर्फ लोगों को बदनाम करना है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने शनिवार को यहां कहा कि अगर केजरीवाल के पास कोई सबूत है तो उन्हें सरकार या किसी सरकारी एजेंसी को देना चाहिए। मीडिया के सामने आरोप लगाने से वह सिर्फ किसी को बदनाम कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ ठोस हासिल नहीं कर सकते। इससे पता चलता है कि वह सिर्फ लोगों को बदनाम करने में दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उनके पास कोई ठोस दस्तावेज हैं, तो उन्हें सरकार को सौंपना चाहिए। अल्वी ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है जो कानून अपने तरीके से कार्रवाई करेगा। केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कांग्रेस की सांसद अन्नु टंडन का स्विस बैंक में एक खाता है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए रखे हैं। अन्नु ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:48 PM
आडवाणी ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

तिरुपति। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि आडवाणी यहां शनिवार सुबह आधे घंटे रुके और पूजा अर्चना की। मंदिर के ‘रंगानायका मंडपम’ में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के प्रमुख के बापिराजू एवं ट्रस्ट के अन्य अधिकारियों ने आडवाणी को प्रसाद, रेशम का कपड़ा और पवित्र पानी दिया। इसके बाद आडवाणी एम. वेंकैया नायडु की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की संसद की स्थाई समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक में समिति के सात अन्य सदस्य भी शामिल हुए, जिनमें द्रमुक सांसद कनिमोझी भी थीं। सूत्रों ने बताया कि टीटीडी के अतिथि गृह में हुई इस बैठक में तिरुपति मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई और समिति जल्द ही संसद को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Dark Saint Alaick
10-11-2012, 03:48 PM
हवाई अड्डे पर चार घंटे तक फंसे रहे सवा सौ यात्री

चेन्नई। एयर एशिया के विमान के मलेशिया से आने वाले विमान के देरी से आने के कारण शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर कुआलालंपुर के सवा सौ से अधिक यात्री करीब चार घंटे तक फंसे रहे। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इस विमान के शनिवार सुबह 8:15 पर उड़ान भरने का समय निश्चित था, लेकिन उसके आने में देरी हो गई। कुआलालंपुर के करीब 128 यात्री सुबह करीब पांच बजे ही हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे, जहां उन्हें विमान के देरी से करीब 11.15 बजे आने की सूचना मिली। हालांकि इसके बाद भी उड़ान भरने के समय के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई।