PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 [77] 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:18 PM
बीते बरस चालकों की चूक से हुए सड़क हादसों में।,03,698 लोगों की मौत

नई दिल्ली। सरकार ने आज माना कि वर्ष 2011 में चालकों की चूक से हुई देश में सड़क दुर्घटनाओं में।,03,698 व्यक्ति मारे गए थे। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सर्वे सत्यनारायण ने आज राज्यसभा को बताया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार, बीते बरस चालकों की लापरवाही से हुए सड़क हादसों में।,03,698 व्यक्तियों की जान गई थी। सत्यनारायण ने टी एम सेल्वागणपति के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने ओम प्रकाश माथुर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2011 में देश में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1,42,485 लोगों की जान गई। इससे संकेत मिलता है कि देश में प्रति घंटा 16 सड़क दुर्घटनाएं हुर्इं। सत्यनारायण ने बताया कि जिनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ की रिपोर्ट ‘विश्व सड़क सांख्यिकी 2011’ के अनुसार, वर्ष 2009 में अमेरिका में घायल करने वाले सर्वाधिक 15,47,797 सड़क हादसे हुए थे। वर्ष 2009 में जापान में ऐसे 7,36,688 सड़क हादसे और भारत में 4,86,384 सड़क हादसे हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 के दौरान भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 10.83 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। कोरिया गणराज्य में यह आंकड़ा 11.98, अमेरिका में 11.01 और रूसी संघ में 18.39 रहा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:19 PM
देश में सड़क हादसों की सूची में राजस्थान पांचवे नम्बर पर : कट्स

जयपुर। कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि राजस्थान देश में सड़क हादसों की सूची में पांचवी पायदान पर पहुंच गया है। कट्स के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक दीपक सक्सेना ने बताया कि राजस्थान में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ रही हैं। अगस्त 2012 तक राज्य में हुए सडक हादसों में छह हजार एक सौ 33 लोग मारे गए और उन्नीस हजार पांच सौ लोग घायल हुए । सक्सेना ने मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वर्ष 2011 में राजस्थान में 23,245 सड़क हादसे हुए जो राष्ट्रीय आकड़ों का 5.3 फीसद है। आलोच्य वर्ष में सड़क हादसों में मारे गये लोगों में वाहन मालिकों की संख्या का प्रतिशत 6.5 है। गौरतलब है कि राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन एवं पर्यावरण) वी. एस. सिंह ने कल एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:20 PM
जाति विशेष की वधू के विज्ञापन पर विरोध

बालाघाट। बालाघाट से प्रकाशित एक स्थनीय दैनिक समाचार पत्र में एक समाज विशेष के नाम से प्रकाशित वैवाहिक विज्ञापन को लेकर समाज के लोगों ने विज्ञापन का प्रकाशन करने वाले दैनिक समाचार पत्र की आज प्रतियां जला कर, विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर लालबर्रा थाने का घेराव किया। बडी संख्या में उपस्थित लोगों को कहना था कि वैवाहिक विज्ञापन के नाम पर समाज को अपमानित किया गया है तथा विज्ञापन प्रकाशित करने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफतार कर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस संबंध में स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन देने वाले व्यक्ति का नाम, उम्र, वर्ष, जाति एवं उसके मोबाइल नम्बर के साथ वधू चाहिए के नाम से विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था, जिसमें विधवा या तलाकशुदा महिला उम्र 35 वर्ष और खाना बनाने में निपुण हो तथा वधू के माडल का एक फोटो लगाकर जाति बंधन का उल्लेख करते हुए एक बॉक्स से जाति विशेष को लेकर प्राथमिकता के तौर पर उक्त जाति का उल्लेख प्राथमिकता के साथ वधू के लिए किया गया था। इसे लेकर बालाघाट जिले में बाहुल्य वाले पिछड़े वर्ग की उक्त जाति के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने का घेराव करते हुए जाति विशेष का अपमान करने के लेकर आरोपियों के खिलाफ अपमान एवं जातिगत आधार पर घार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में इस तरह का प्रचार जारी करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग की है। नगर निरीक्षक उपेन्द्र छारी ने बताया कि समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है और उन्होंने कल बंद का आह्नान भी किया है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले को विवेचना में लिया है। हालांकि विज्ञापन को लेकर अखबार का विरोघ करते हुये आंदोलनकारियों ने अखबार की प्रतियां जलाते हुये कार्रवाई की मांग की है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:21 PM
उद्धव ठाकरे ने ‘सामना’ संपादक के तौर पर ठाकरे की जगह ली

मुंबई। बाल ठाकरे के निधन के साथ रिक्त हुए ‘शिवसेना प्रमुख’ के पद को लेने की अटकलों को दूर करते हुए शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष और ठाकरे के बेटे, उद्धव ठाकरे, ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में ठाकरे की जगह पर संपादक का पद संभाल लिया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने आज यहां पीटीआई को बताया, ‘उद्धवजी को प्रबोधन प्रकाशन के सभी प्रकाशनों का संपादक बनाया गया है।’ देसाई प्रबोधन प्रकाशन के प्रकाशक हैं। यह प्रकाशन, सामना (मराठी) और दोपहर का सामना (हिन्दी) जैसे समाचार पत्रों का प्रकाशन करता है। यह दोनों सामाचारपत्र नवी मुंबई से मुद्रित होते हैंं। उद्धव को हाल ही में शिवसेना के संचालन से संबंधित सभी शक्तियां दे दी गयी और अब वह इन दोनों समाचारपत्रों के भी संपादक होंगे। गत 17 नवंबर को बाल ठाकरे का निधन हो गया था। निधन होने तक ठाकरे इन दोनों समाचारपत्रों के संपादक पद पर बने हुए थे और अब उन्हें इन समाचारपत्रों के ‘संस्थापक-संपादक’ की पदवी दी गयी है। 23 जनवरी, 1988 को सामना का प्रकाशन शुरू किया गया था। इसके प्रकाशन का उद्देश्य मराठी लोगों तक ठाकरे के विचार सम्प्रेषित करना था। दोपहर का सामना, शाम में प्रकाशित होने वाला समाचारपत्र है जिसका प्रकाशन 23 फरवरी, 1993 को शुरू किया गया था। इसके प्रकाशन का उद्देश्य, महाराष्ट्रñ में बसे हुए उत्तर भारतीय लोगों तक पहुंचना था। ठाकरे इन समाचार पत्रों में अपने संपादकीयों, हस्ताक्षर के साथ छपने वाले अपने बयानों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार प्रकाशित कर संदेश सम्प्रेषित करते थे। इन समाचारपत्रों के नियमित कार्य का संचालन, संजय राउत (सामना) और प्रेम शुक्ला (दोपहर का सामना) करना जारी रखेंगे।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:21 PM
गैस त्रासदी पर डा. स्वाति तिवारी की पुस्तक का विमोचन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कल शाम यहां भोपाल गैस त्रासदी की 28वीं बरसी पर हिन्दी की लेखिका डा. स्वाति तिवारी की नई पुस्तक ‘सवाल आज भी जिंदा हैं’ का विमोचन किया। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी 28 साल पुरानी घटना नहीं है, यह त्रासदी आज भी भोपाल में हर पल घट रही है। यह किताब इस हादसे में विधवा हुई स्त्रियों के बहाने ‘स्त्री विमर्श’ को प्रस्तुत करती है। यह वास्तव में गैस त्रासदी में अपने परिवार को गवां बैठी महिलाओं के दर्द की कहानी है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में स्त्रियां की विडंबना और उनके अभिशप्त जीवन को बेहतर तरीके से चित्रित किया गया है। पुस्तक के विमोचन अवसर पर डा. स्वाति ने कहा कि भूल जाने के खिलाफ याद रखने की एक लड़ाई है... मेरी किताब ‘सवाल आज भी जिंदा हैं...’। उन्होंने कहा कि यह उनकी पुस्तक का विमोचन अथवा लोकार्पण नहीं, बल्कि उन महिलाओं के लिए शब्दांजलि है, जिन्होंने इस त्रासदी की भीषणता को सहा और जिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पुस्तक में उस पीड़ा का एहसास किया जा सकता है, जो गैस त्रासदी के बाद महिलाओं ने लंबे समय तक झेली है। सरकार द्वारा बनाई गई विश्व की पहली ‘विधवा कालोनी’, जिसे बहुत दिनों बाद ‘जीवन ज्योति’ नाम दे दिया गया, वह एक दुखद घटना का साक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज को इतना जागरूक होना पड़ेगा कि अब दोबारा कोई दूसरी त्रासदी ‘भोपाल’ में और कोई दूसरी विधवा कालोनी इस दुनिया में नहीं बने।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:50 PM
उर्दू साहित्यकार काजिम अली का निधन

लखनऊ। उर्दू साहित्य के प्रसिद्ध आलोचक तथा उर्दू दैनिक आग एवं हिन्दी दैनिक इंकिलाबी नजर के सलाहकार नवाब डा. काजिम अली खां का आज दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। दिवंगत खां की आरम्भिक शिक्षा लखनऊ तथा उच्च शिक्षा अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई। उन्होंने लखनऊ के शिया पी.जी. कालेज में अध्यापन कार्य आरम्भ किया और उर्दू विभाग के प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हुए। डा. खां एक प्रसिद्ध आलोचक व मर्सिया पढने वाले के रुप में साहित्यिक क्षेत्र में सम्भाव की नजरों से देखे जाते थे। उन्होंने मीर अनीस, मिर्जा दबीर और गालिब पर उच्च स्तरीय लेखन कार्य किया। उर्दू की कोई ऐसी पत्रिका नही है जिसमें डा. खां के लेख प्रकाशित न हुए। दिवंगत खां ने लगभग तीन दर्जन पुस्तकें अपनी यादगार के रुप में छोडी। दैनिक आग एवं दैनिक इंकिलाबी नजर को निकालने एवं उसको स्तरीय बनाने में उन्होंने विशेष रुचि ली।समाचार पत्रों को बेहतर करने के लिए उन्होंने सदैव एक उत्कृष्ट सलाहकार की भूमिका निभाई। खां के परिवार में उनकी पत्नी दो पुत्र मोहसिन अली खां और मौसम अली खां तथा पुत्री डा. फरजाना मेहदी हैं। उनका अंतिम संस्कार आज चौक मंडी स्थित इमामबाडा आगा बाकर में सम्पन्न हुआ। खां एराज एजूकेशनल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष थे ।अवध के तीसरे शासक बादशाह मुहम्मद अली शाह से भी उनका संबंध था।विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनेताओं ने डा. खां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:52 PM
जापान ने पीएसी-3 को ओकिनावा भेजा

कुरे (जापान)। जापान ने उत्तर कोरिया के प्रस्तावित रॉकेट परीक्षण के मद्देनजर दो समुद्री पोतों को ओकिनावा क्षेत्र भेज दिया है। इस पोत के साथ मिसाइल इंटरसेप्टर भी हैं। इन दोनों पोतों कुनिसाकी और ओसुमी को कल हिरोशिमा परिक्षेत्र के कुरे से रवाना किया गया। ओकिनावा में विभिन्न स्थानों पर ‘पेट्रॉयट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3’ (पीएसी-3) को तैनात किया जाएगा। उत्तर कोरिया ने बीते शनिवार को एलान किया था कि वह 10 से 22 दिसंबर के बीच रॉकेट का परीक्षण करेगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:53 PM
नानजिल संपत अन्ना द्रमुक में शामिल हुए, उप प्रचार सचिव नियुक्त

चेन्नई। एमडीएमके नेता वाइको के लंबे समय तक सहयोगी रहे नानजिल संपत आज अन्ना द्रमुक में शामिल हो गये और नयी पार्टी की प्रमुख जे जयललिता ने उन्हें तुरंत उप प्रचार सचिव नियुक्त कर दिया। वाइको से मतभेद के बाद एमडीएमके में प्रचार सचिव संपत ने जयललिता से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अन्ना द्रमुक की सदस्यता दे दी गयी। वाइको से संपत के मतभेद उस समय खुलकर सामने आ गये थे जब उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बढती लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी प्रमुख उनकी अनदेखी कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:55 PM
लोकसभा में उठी अटल सरकार की ‘गांव गल्ला गोदाम’ योजना

नई दिल्ली। लोकसभा में आज अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान पेश ‘गांव गल्ला गोदाम’ योजना को ठंडे बस्ते मे डालने का विषय उठाया गया। सरकार ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि यह योजना अभी भी बनी हुई है और इसपर अमल किया जा रहा है। लोकसभा में हुकुमदेव नारायण यादव के पूरक प्रश्न के उत्तर में उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रो. के वी थामस ने कहा, ‘जहां तक छोटे भंडार गृहों के निर्माण की बात है... इस विषय पर मैंने और कृषि मंत्री ने लगातार राज्य सरकारों को लिखा है। यह योजना अभी भी बनी हुई है और इस पर अमल किया जा रहा है।’ इससे पहले, हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव गल्ला गोदाम योजना शुरू की थी लेकिन इसे अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस योजना के माध्यम से गांव में भंडार गृह होने से अनाज को ढोने में आने वाले खर्च और अनाज की बर्बादी काफी कम की जा सकती है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:56 PM
फिलीपीन पहुंचा तूफान ‘बोफा’

मनीला। तूफान ‘बोफा’ आज दक्षिणी फिलीपीन में प्रवेश कर गया। इसके चलते चालीस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। यह इस साल का सबसे जबर्दस्त तूफान है। मौसम विभाग ने कहा कि ‘भोपा’ सुबह के समय मिनडानाओ द्वीप पहुंचा । इसके चलते 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसमें तत्काल जानमाल के किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। सिविल डिफेंस कार्यालय के अनुसार तूफान के कारण उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं । समुद्र में जहाजों की यात्राओं को भी रोक दिया गया है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:56 PM
गोमा शहर पर कांगो सैनिकों का फिर से नियंत्रण

गोमा। कांगो के सैनिकों ने दस लाख की आबादी वाले सामरिक शहर गोमा का नियंत्रण फिर अपने हाथों में ले लिया है। इस पर दो सप्ताह से विद्रोहियों का कब्जा था । सप्ताहांत अंतरराष्ट्रीय दबाव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंधों के बाद ‘एम 23’ विद्रोही गोमा छोड़ने पर सहमत हो गए थे । विद्रोहियों ने धमकी दी है कि अगर कांगो उनकी मांगों को मानने से इंकार कर देता है तो वे फिर से इस इस शहर पर कब्जा कर लेंगे । गोमा की मुख्य बैरकों में सैनिकों के पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और महिलाओं ने आगे बढ कर सैनिकों को चूम लिया। विद्रोहियों के कब्जे में जाने के बाद सैनिकों की वापसी 13 दिनों के बाद हुयी है। माना जाता है कि विद्रोहियों को रवांडा का समर्थन हासिल है । हालांकि, ‘एम 23’ के विद्रोही अब भी नजदीकी पहाड़ियों की सामरिक जगहों पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वे शहर पर फिर से कब्जा करने से पहले अपनी मांगों को लेकर सरकार से जवाब मिलने का इंतजार कर रहे हैं। विद्रोहियों ने दावा किया है कि वे 23 मार्च 2009 को हुए शांति समझौते को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए लड़ रहे हैं। इस समझौते में विद्रोहियों को राष्ट्रीय सेना में शामिल करने की बात हुयी थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 10:57 PM
मानव तस्करी के लिए भारतीय नागरिक को हो सकती है 15 साल की कैद

वाशिंगटन। भारत के एक नागरिक ने भारत से आप्रवासियों को अमेरिका लाने का आरोप स्वीकार कर लिया है। कौशिक जयंतीभाई ठक्कर पर मानव तस्करी का आरोप था । इस मामले में उसे अधिकतम 15 साल की कैद और पांच लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना हो सकता है। सजा 22 फरवरी को सुनाई जाएगी । टेक्सास में 33 वर्षीय ठक्कर के खिलाफ दायर एक शिकायत के आधार पर उसे आठ अप्रैल को न्यूयार्क से गिरफ्तार किया गया था। उस पर अमेरिका में आप्रवासियों की अवैध तस्करी की साजिश का आरोप लगाया गया था। अदालत में सुनवाई और संबंधित दस्तावेजों के आधार पर ठक्कर ने स्वीकार किया कि जनवरी 2011 और अप्रैल 2012 के बीच उसने बिना दस्तावेज के आप्रवासियों को अमेरिका लाने के लिए साजिश रची और बिना दस्तावेज गैर कानूनी तरीके से आप्रवासियों को अमेरिका आने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके अपराध स्वीकार कर लेने पर सरकार ने उसके खिलाफ मानव तस्करी संबंधी शेष अपराधों को खारिज कर दिया। अदालत के दस्तावेजों के आधार पर ठक्कर और उसके सह-साजिशकर्ताओं ने आर्थिक लाभ के लिए आप्रवासियों को अवैध रूप से अमेरिका लाने की साजिश रची थी।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:49 PM
आयरलैंड में ब्रिटिश झंडा हटाने को लेकर बवाल

डब्लिन। उत्तरी आयरलैंड के बेफास्ट सिटी हॉल से ब्रिटिश झंडे को हटाने के लिए स्थानीय काउंसिल के मतदान करने के बाद यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि हॉल के बाहर हुए हंगामे और हिंसा में पांच अधिकारी एवं दो सुरक्षागार्ड घायल हो गए। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। प्रदर्शनकारिसों ने यहां पथराव किया और बोतलें फेंकीं। प्रदर्शन में करीब एक हजार लोग शामिल हुए। स्थानीय काउंसिल ने 29-21 मतों से इस प्रस्ताव को पारित किया कि हर साल 17 दिनों को छोड़कर रोजाना इमारत पर झंडा नहीं रहेगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:50 PM
बेनजीर भुट्टो हत्याकांड
मलिक ने पहले किया खुलासा करने का दावा, फिर किया खंडन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने दावा किया है कि वह अपनी आने वाली पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के हत्यारों और साल 2007 में हुई उनकी हत्या के बारे में अन्य कम ज्ञात विवरणों का खुलासा करेंगे। टेलीविजन समाचार चैनलों की रिपोर्ट में आज बताया गया कि मलिक ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं को कल खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल में संबोधित करते हुए यह दावा किया। दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर की एक आत्मघाती हमले में मृत्यु हो गई थी। यह आत्मघाती हमला 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की सरकार ने मारे गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान प्रमुख बैतुल्ला महसूद को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। मीडिया में इस तरह के दावे की खबरें आने के कुछ ही समय बाद मलिक ने ट्विटर के जरिए इस तरह का कोई भी बयान देने से इन्कार कर दिया। एक पोस्ट में मलिक ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं (भुट्टो की) हत्या के बारे में किसी तथ्य का खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि इसके बदले वे पीपीपी नीत सरकार के खिलाफ साजिशों का खुलासा करेंगे। एक अन्य पोस्ट में मलिक ने लिखा कि मैंने कहा कि (भुट्टो) मामले के बारे में 27 दिसंबर को और तथ्यों का खुलासा किया जाएगा। कृपया मेरे खिलाफ अपने (विष) को दिखाने के लिए मेरे बयान को गलत तरीके से उद्धृत नहीं करें। मलिक और राष्ट्रपति जरदारी समेत कई पीपीपी नेताओं ने विगत में कहा है कि उनके पास भुट्टो के हत्यारों के बारे में सूचना है, लेकिन उन्होंने जनता के साथ कभी विवरणों को साझा नहीं किया।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:51 PM
अलास्का में भूकंप

एंकरेज। अमेरिका के अलास्का प्रांत के तटीय क्षेत्र में कल शाम मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। तेज झटकों के कारण इमारतें भी हिल गई। भूकंप कल शाम 4.42 बजे भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह सात बजकर 12 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 आंकी गई। इसका केन्द्र जमीन से 53 किलोमीटर नीचे था।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:51 PM
आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित देशों में है भारत :अध्ययन

न्यूयार्क। एक नए वैश्विक अध्ययन के अनुसार भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान साल 2011 में आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल हैं। अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2003 में इराक युद्ध शुरू होने के बाद से दुनियाभर में आतंकवादी हमलों में चार गुना वृद्धि हुई है। द इनॉगरल ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स (जीटीआई) में कहा गया है कि 2002 से 2009 के बीच दुनियाभर में हुई कुल आतंकवादी घटनाओं की 12 फीसदी घटनाएं पाकिस्तान में, 11 फीसदी भारत में और 10 फीसदी अफगानिस्तान में हुईं। साल 2011 में पश्चिम एशिया, भारत, पाकिस्तान और रूस आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र थे। साल 2011 में आतंकवाद के कारण 7473 लोग हताहत हुए, जो 2007 से 25 फीसदी कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में 11 सितंबर की घटना के बाद आतंकवादी घटनाओं में वस्तुत: हर साल वृद्धि हुई है। ज्यादातर आतंकवादी हमले व्यापक संघर्ष की स्थिति में हो रहे हैं। सूचकांक दर्शाता है कि इराक युद्ध के तेज होने के बाद वैश्विक आतंकवाद बढ़ना शुरू हुआ। अफगानिस्तान में आतंकवादी वारदात तेज होने और उसके 18 महीने बाद पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं से इसमें और वृद्धि हुई। साल 2007 से आतंकवादी घटनाओं के हताहतों में 25 फीसदी की गिरावट आई। साल 2011 में भी इराक आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित देश रहा। अमेरिका, अल्जीरिया और कोलंबिया में विगत 10 वर्षों में सर्वाधिक सुधार हुआ है। सूचकांक का निर्माण करने वाली इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक्स एंड पीस के कार्यकारी अध्यक्ष स्टीव किल्लेलीया ने कहा कि आतंकवाद हमारे समय का सर्वाधिक भावोत्तेजक विषय है। विगत तीन साल में आतंकवाद के प्रभाव में स्थिरता आई, लेकिन अब भी इसकी दर काफी ऊंची है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:52 PM
सीमा वार्ता पर प्रगति पर भारत-चीन के बीच बनी सहमति

बीजिंग। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे पर वार्ता में अब तक हुई प्रगति को लेकर आम समझ बन गई है जो ‘निष्पक्ष, तर्कसंगत और परस्पर स्वीकार्य’ सीमा का निर्धारण करने के लिए ढांचा प्रदान करेगा। यह समझ मेनन और उनके मनोनीत चीनी समकक्ष दाई बिंगुओ के बीच हुई मौजूदा दौर की वार्ता के बाद बनी। मेनन ने आज यहां मीडिया को बताया कि दाई और मेरे बीच सीमा समझौते के लिए एक ढांचे पर चर्चा के सम्बंध में आम सहमति बनी। मेनन और दाई के बीच कल तीन दौर की वार्ता हुई जो छह घंटे तक चली। इसके बारे में विवरण देते हुए मेनन ने कहा कि सीमा वार्ता फिलहाल तीन चरणों की प्रक्रिया के दूसरे चरण में है। इस सम्बंध में शुरुआत में ही सहमति बनी थी। पहले चरण में दिशा-निर्देशक सिद्धांत तैयार करना था। परिणामस्वरूप 2005 में राजनीतिक मानदंडों और सीमा समझौते के लिए दिशा-निर्देशक सिद्धांतों पर समझौता हुआ। दूसरे चरण का लक्ष्य सीमा मुद्दे पर समझौते के लिए एक ढांचा तैयार करना है। उन्होंने कहा कि एक बार खाका तैयार हो जाने पर हम सीमा खींचने के वास्तविक काम पर आगे बढ़ेंगे जो निष्पक्ष, तर्कसंगत और पारस्परिक तौर पर स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा कि हम दूसरे चरण के मध्य में हैं। जो आम समझ हमने बनाई है, उसमें हम यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि आज हम कहां हैं। मेनन ने कहा कि कुल मिलाकर हमने अपने सम्बंधों पर गौर किया और जब हमने सीमा पर गौर किया, तो हमने उल्लेखनीय प्रगति की है और हम सम्बंधों से अच्छी तरह निपटे हैं। सीमा शांतिपूर्ण है और हमने समझौते की ओर प्रगति की है। मेनन ने कहा कि अब भी काम किया जाना बाकी है। दोनों पक्ष उसको मान्यता देते हैं। उन्होंने सीमा मुद्दे को यह अनुमति नहीं दी कि वे सम्बंधों के चौतरफा विकास को रोक दें। दोनों देशों ने सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों के बीच बैठकों के तंत्र की शुरुआत 2003 में की थी। दाई मार्च 2003 में सेवानिवृत होंगे। वह अब तक सभी 15 दौर की वार्ता में चीन के विशेष प्रतिनिधि रहे हैं। भारत का दावा है कि विवाद 4000 किलोमीटर जमीन को लेकर है, जबकि चीन का दावा है कि यह अरुणाचल प्रदेश के तकरीबन 2000 किलोमीटर क्षेत्र तक सीमित है। चीन अरुणाचल प्रदेश के हिस्से को दक्षिण तिब्बत बताता है। मेनन ने कल विदेश मंत्री यांग जियेची से भी मुलाकात की। वह वू बांगो से मुलाकात करने के बाद आज अपनी यात्रा का समापन करेंगे। वू सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के निवर्तमान नेतृत्व में दूसरे नंबर पर हैं। वह राष्ट्रपति हू जिंताओ के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वू के साथ उनकी बैठक एक एंटी क्लाइमैक्स थी, क्योंकि उन्होंने सीपीसी की शक्तिशाली सात सदस्यीय स्थाई समिति के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं की। वू चीन की राष्ट्रीय विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। मेनन की यात्रा का आंशिक लक्ष्य सीपीसी महासचिव शी चिनफिंग की अध्यक्षता वाले नए नेतृत्व से संपर्क स्थापित करना है। इससे पहले उनके उप प्रधानमंत्री ली क्विंग से मुलाकात करने की उम्मीद है, जो चीनी प्रधानमंत्री वेन च्याबो की जगह लेंगे। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की पिछले महीने हुई 18 वीं कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद इस देश की यात्रा करने वाले मेनन पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं। एक सवाल के जवाब में मेनन ने कहा कि उन्होंने सीपीसी का नया नेता निर्वाचित होने पर शी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बधाई संदेश दिया। शी ने बदले में सिंह की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। मेनन ने कहा कि हमने अपना संदेश दिया और उन्होंने अपना संदेश दिया। हम उम्मीद करते हैं कि ये सम्बंध विकसित और प्रगाढ़ होंगे। यह हमारे और उनके हित में है। स्पष्ट शब्दों में यह सम्बंध क्षेत्र और विश्व के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:52 PM
वाशिंगटन, वैन गॉग के पत्रों की होगी नीलामी

न्यूयार्क। अमेरिका में जॉर्ज वाशिंगटन, विंसेट वैन गॉग, ल्यूडविंग वैन बीथोवेन और मर्लिन मुनरो सहित कई अन्य हस्तियों की ओर से लिखे गए पत्रों की इसी महीने नीलामी की जाएगी। नीलामी समूह ‘प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री’ ने कहा कि 18 दिसंबर को जिन पत्रों की नीलामी की जानी है उनमें जॉन लेनन, थॉमस जेफरसन, चार्ल्स डिकेंस, सिंगमुंड फ्रेड और अलबर्ट आइंसटीन द्वारा लिखे गए पत्र भी शामिल होंगे। इनमें वैन गॉग की ओर से जुलाई, 1870 में अपनी मौत से लगभग सात महीने पहले लिखा गया पत्र भी है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है। इसके दो से तीन लाख डालर में नीलाम होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:55 PM
मां बनने वाली हैं केट, शाही परिवार में खुशियों की लहर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20823&stc=1&d=1354650928

लंदन। ब्रिटेन में राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलेटन के संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है। शादी के करीब 19 महीने बाद केट के गर्भवती होने के बारे में ऐलान किया गया है। महीनों की अटकलों के बाद राजमहल की ओर से कल ऐलान किया गया कि विलियम और केट को संतान सुख मिलने वाला है। महल के एक प्रवक्ता ने कहा कि केट को किंग एडवर्ड (सप्तम) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कई दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है। नई संतान महारानी के बाद की तीसरी पीढ़ी होगी। विलियम और केट की अप्रैल, 2011 में शादी हुई थी। दंपती की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि द ड्यूक और डचेज आफ कैंब्रिज इसका ऐलान करके बहुत खुश हैं कि डचेज आफ कैंब्रिज मां बनने वाली हैं। इसमें आगे कहा गया है कि महारानी, ड्यूक आॅफ एडिनबर्ग, प्रिंस आफ वेल्स, डचेज आफ कार्नवाल और राजकुमार हैरी तथा दोनों परिवारों के सदस्य इस खबर से बहुत खुश हैं। बयान के अनुसार गर्भ का अभी शुरुआती दौर है और केट के कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की उम्मीद है। शाही दंपती के बारे में यह ऐलान होने पर भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने कहा कि मैं इस ऐलान को सुनकर बहुत खुश हूं कि डचेज आफ कैंब्रिज मां बनने वाली हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:56 PM
मैडम तुसाद में दिखेंगे भारतीय सितारे

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय की नई बॉलीवुड प्रदर्शनी में हिंदी सिनेमा के पांच बड़े सितारों अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन और करीना की मोम की प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा। संग्रहालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रदर्शन की शुरुआत आज होगी और यह साल के आखिर तक चलेगी। प्रदर्शनी की शुरुआत के समय भारत के पारंपरिक और आधुनिक नृत्य पेश किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:58 PM
लॉर्ड बिलिमोरिया को डॉक्टरेट की उपाधि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20824&stc=1&d=1354651074

लंदन। भारतीय मूल के उद्यमी लॉर्ड करण बिलिमोरिया को यूनिवर्सिटी आफ वेस्ट लंदन ने शिक्षा एवं कारोबारी क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। लॉर्ड बिलिमोरिया ने कहा कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। डॉक्टरेट की मानद उपाधि विशेष होती है, लेकिन यूनिवर्सिटी आफ वेस्ट लंदन की ओर से दिया जाना मेरे लिए काफी खास है। यह अद्भुत सम्मान है। वह ‘कोबरा बीयर’ के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ। बिलिमोरिया सिडनी ससेक्स कॉलेज कैंब्रिज के मानद फेलो हैं और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के सलाहकार बोर्ड में सदस्य भी हैं। उन्हें साल 2006 में हाउस आफ लार्ड के लिए चयनित किया गया था। वह ‘यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के अध्यक्ष और भारतीय प्रधानमंत्री की वैश्विक सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:58 PM
‘पाषाण कला 2012’ सम्मेलन छह दिसंबर से

नई दिल्ली। अतीत और वर्तमान के बीच सांस्कृतिक संवाद के साधनों में से एक पाषाण कला के बारे में जागरूकता फैलाने तथा इसके संरक्षण के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और संस्कृति मंत्रालय पाषाण कला पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार छह से 13 दिसंबर 2012 तक आयोजित इस सम्मेलन में पाषाण कला अनुसंधान और प्रलेखन मामलों पर हाल में हुई प्रगति पर विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ रॉक आॅर्ट आॅर्गेनाइजेशंस के गवर्नर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर जी बेडनेरिक करेंगे। इसके अलावा सात दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारतीय तथा वैश्विक पाषाण कला पर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। भारतीय खंड में सौरा (ओडिशा), वर्ली (महाराष्ट्र) और राठवा (गुजरात) की पाषण कला की प्रतिकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
04-12-2012, 11:59 PM
दमिश्क के निकट हिंसा
सीरिया से कर्मचारियों को हटा रहा है संयुक्त राष्ट्र

बेरूत। सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट विद्रोहियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह सुरक्षा के दयनीय हालात के कारण अपने कर्मचारियों को हटा रहा है। उधर, लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि सीरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेहाद मकदीसी बेरूत से लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने असद शासन के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर लिया है। पिछले कुछ सप्ताह से दमिश्क के आसपास भीषण लड़ाई चल रही हैं। जुलाई के बाद से यह सबसे भयावह स्थिति हैं। विद्रोही दमिश्क के उपनगरीय इलाकों से राजधानी के मुख्य क्षेत्र में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं। असद के सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने में सफलता पाई है। संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय मानवीय समन्वयक राधोने नौसर ने कहा कि दमिश्क सहित पूरे सीरिया में सुरक्षा हालात बहुत कठिन हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के करीब 900 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:00 AM
विद्रोहियों ने मिग विमान गिराया

बेरूत। सीरिया के विद्रोहियों ने दमिश्क के नजदीक एक मिग लड़ाकू विमान को मार गिराया है। यह विमान विद्रोहियों के गढ़ों पर बमबारी कर रहा था। इस घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिली है और सीरियाई अधिकारियो द्वारा तत्काल इस घटना की कोई पुष्टि नहीं की गयी है। विपक्षी कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क ने स्थानीय समन्वय समिति को खबर दी है कि ‘फ्री सीरियन आर्मी’ ने डुमैर और रहियाबेह के बीच लड़ाकू विमान को मार गिराया है। सीरियाई कार्यकर्ता उमर शकीर ने घटना की पुष्टि की । उन्होंने फोन पर बताया कि डुमैर के निकट विद्रोहियों ने एक मिग को मार गिराया है और अब वे पालयट की तलाश कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:00 AM
बान ने लगाया गोलान संधि के उल्लंघन का आरोप

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया सरकार पर आरोप लगाया है कि वह 1974 में हुई गोलान संधि का उल्लंघन कर रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बान ने एक रिपोर्ट में कहा कि संघर्ष विराम रेखा पर हाल की घटनाओं ने इसराइल और सीरिया के बीच तनाव भड़कने का संकेत दिया है। बान ने कहा कि मैं विपक्ष के सशस्त्र सदस्यों की मौजूदगी तथा सीरियाई सुरक्षा बलों की मौजूदा सैन्य गतिविधियों को लेकर चिंतित हूं जिससे इसराइल और सीरिया के बीच बड़ा संघर्ष भड़क सकता है तथा इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:00 AM
ओबामा ने असद को चेतावनी दी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को चेतावनी दी है कि वह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की ‘दुखद गलती’ नहीं करें। ओबामा ने कहा कि लोगों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल करने पर असद को ‘नतीजे’ भुगतने होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीरियाई शासन को जारी अपनी सबसे कड़ी चेतावनी में कहा कि आज, मैं असद और उनके नेतृत्व के तहत काम करने वाले सब लोगों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि विश्व देख रहा है। रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल पूरी तरह अस्वीकार्य है और अस्वीकार्य होगा। और यदि आप इन हथियारों के इस्तेमाल की दुखद भूल करते हैं तो इसके गंभीर नतीजे होंगे और आप जिम्मेदार ठहराए जाएंगे। ओबामा ने कहा कि हमने हथियारों को फैलने से रोकने का काम किया है, चाहे वह लीबिया में परमाणु सामग्री हो या सीरिया में रासायनिक हथियार हों। हम सीरियाई लोगों की वैध आकांक्षाओं का समर्थन करेंगे ... विपक्ष से बातचीत जारी रखेंगे, उन्हें मानवीय सहायता उपलब्ध कराएंगे और सीरिया में असद मुक्त शासन के लिए काम करेंगे। इससे पूर्व व्हाइट हाउस ने असद शासन द्वारा रासायनिक हथियारों के संभावित इस्तेमाल पर चिंता जताई थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:01 AM
‘व्यापक’ अफगान-पाक संवाद के पक्ष में अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया ‘सकारात्मक बातचीत’ का स्वागत करते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच ‘व्यापक संवाद’ की जरूरत है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हमने दोनों देशों के बीच सहयोग का स्वागत किया हैं। हम उनके बीच व्यापक संवाद देखना चाहते हैं। निश्चित तौर पर हमारी और पाकिस्तान की भूमिका एक जैसी है। हम अफगान नीत सुलह प्रक्रिया देखना चाहते हैं। मेरा मानना है कि हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आगे ऐसा संवाद देखेंगे जिसका अंतिम लक्ष्य बहुत सकारात्मक होगा। एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच संवाद की प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाना चाहता है। अमेरिका का यह बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और उनके अफगान समकक्ष जालम रसूल के बीच इस्लामाबाद में हुई मुलाकात के बाद आया है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:01 AM
अमेरिका-रूस से सीखें भारत और पाक : सैम

वाशिंगटन। अमेरिका के एक पूर्व सीनेटर ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर रूस और अमेरिका के अनुभवों से भारत एवं पाकिस्तान जैसे देशों को सीख लेने की जरूरत है। पूर्व सीनेटर सैम नन ने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान सोवियत संघ एवं अमेरिका से सीख ले सकते हैं। मैं नहीं सोचता कि हमें भाषण देना चाहिए, बल्कि मेरा मानना है कि इस मामले में व्यापक स्तर पर संवाद होना चाहिए। हाल ही में चीन से लौटे नन ने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर बीजिंग के साथ बातचीत अभी शुरू हुई है। नन अमेरिका में परमाणु निरस्त्रीकरण से जुड़े कांग्रेस के विधेयक को बनाने वालों में हैं। उन्होंने कहा कि मैं चीन में एक सप्ताह रहकर लौटा हूं। चीन के साथ अभी बातचीत की शुरुआत हुई है। भारत और पाकिस्तान बड़ी चुनौती हैं। मेरा मानना है कि इसे दुनिया का सबसे खतरनाक क्षेत्र कहा जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:03 AM
परमाणु हथियारों पर जमी हैं आतंकी निगाहें: ओबामा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20825&stc=1&d=1354651392

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा है कि आतंकवादियों की निगाहें घातक हथियारों पर जमी हुई हैं और यह दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। ओबामा ने कहा कि आपको कई सफलताएं मिली हैं। हजारों मिसाइलों को नष्ट किया गया और कई हथियारों को हटाया गया। हम अब करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां ‘नन-लुगर कोआपरेटिव थ्रेट रिडक्सन’ नामक संगोष्ठी में कहा कि अभी बहुत सारे परमाणु, रसायनिक, जैविक हथियार हैं जो बिना पर्याप्त सुरक्षा के रखे गए हैं। अब भी कई आतंकवादी और आपराधिक संगठन इन हथियारों को अपने हाथ में लेने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वे इन हथियारों को हासिल कर लेंगे तो इनका इस्तेमाल करेंगे। इनमें हजारों निर्दोष लोग मारे जा सकते हैं और संभव है कि इससे वैश्विक संकट खड़ा हो जाए। ऐसे में मेरा यह मानना है कि परमाणु आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। ओबामा ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बनने के कारण हम परमाणु आतंकवाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, तब तक मेरी सुरक्षा प्राथमिकताओं में यह सबसे ऊपर रहेगा। इसको लेकर संगठनों और सरकार के स्तर पर प्रयास जारी रखेंगे। हमें अपने लोगों के लिए और नई तकनीक में हमे निवेश करते रहना है। हमें रूस सहित सभी के साथ साझेदारी जारी रखनी होगी। रूस के संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमें रूस के साथ समान साझेदार के रूप में काम करना है। दोनों देशों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:08 AM
इसराइल ने बस्तियों की योजना पर किया पुनर्विचार

यरूशलम। इसराइल ने पूर्वी यरूशलम में 1,600 नई बस्तियां बसाने की अपनी योजना की समीक्षा की है। इस योजना को लेकर अमेरिका ने आपत्ति जताई थी। इसराइली गृह मंत्रालय की प्रवक्ता एफरात ओबाच ने कहा कि अगले दो सप्ताह तक गृह मंत्रालय की यरूशलम से सम्बंधित जिला समिति दो साल पहले घोषित कार्यक्रम को लेकर उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा करेगी। चर्चा के बाद समिति यह फैसला करेगी कि किन आपत्तियों को स्वीकार किया जाए और उनके मुताबिक बदलाव किए जाएं। इसराइल ने मार्च, 2010 में रमात श्लोमो परियोजना का ऐलान किया था। इसके तहत पूर्वी यरूशलम में 1,600 नई बस्तियां बसाने की बात की गई थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:09 AM
रोवर ने मंगल पर खोजा संभावित जीवन का सुराग

शिकागो। मंगल की सतह पर उतरे क्यूरोसिटी रोवर को जिज्ञासा जगा देने वाले कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो इस लाल ग्रह पर रहे जीवन की ओर इशारा करते हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने कहा है कि मंगल की सतह की मिट्टी के पहले विश्लेषण से इतना बड़ा निष्कर्ष निकाल लेना थोड़ी जल्दबाजी है। वैज्ञानिकों ने रोवर के सैंपल एनालेसिस एट मार्स (मंगल पर नमूना विश्लेषण) उपकरण द्वारा मंगल पर खोजे गए कुछ यौगिकों में कार्बन की पहचान की है। हालांकि उन्हें यह अब तक नहीं पता है कि जीवन निर्माण के लिए जरूरी यह कार्बन पृथ्वी से आया है या कार्बन की अधिकता वाले क्षुद्रग्रहों के टूटने पर इसकी सतह पर आ गिरा है या फिर यह खुद मंगल की ही सतह पर उत्पन्न हुआ है। ‘डिस्कवरी न्यूज’ की खबर के अनुसार, अगर यह कार्बन मंगल की ही सतह पर पैदा हुआ है, तो यह भूगर्भित या जैविक सक्रियताओं का सूचक हो सकता है। सान फ्रांसिस्को में अमेरिकी भूभौतिकी संघ के सम्मेलन में अभियान के प्रमुख वैज्ञानिक जॉन ग्रोतजिंगर ने कहा कि हम इस बारे में अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि यह कार्बन आया कहां से है। बस किसी जगह पर कार्बन मिल जाने का यह अर्थ नहीं है कि उसका जीवन या जीवन योग्य पर्यावरण से कुछ सम्बंध है ही। जैसा कि हम जानते हैं, जीवन के लिए तीन मूल जरूरतें हैं- पानी, उर्जा का एक स्रोत और कार्बन। इसके अलावा अन्य जरूरी पदार्थ सल्फर, आॅक्सीजन, फास्फोरस और नाइट्रोजन हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंगल की सतह पर उतरे हुए रोवर को अब लगभग चार महीने हो चुके हैं। दो साल के अपने इस अभियान में क्यूरोसिटी पहले ही यह सबूत दे चुका है कि गेल क्रेटर की जमीन कभी पानी से ढंकी थी। मिट्टी के विश्लेषण में पाए गए खनिज पानी के साथ रासायनिक अभिक्रियाओं का एक इतिहास दर्शाते हैं। क्यूरोसिटी में सूक्ष्म जैविक जीवन के लिए जरूरी तत्वों और जीवन के लिए जरूरी पर्यावरण की पहचान के लिए एक रासायनिक प्रयोगशाला लगी है। अब तक सैम आक्सीजन-क्लोराइड युक्त एक यौगिक (संभवत: परक्लोरेट) और कार्बन युक्त क्लोरीनीकृत मेथेन यौगिकों के अवशेषों की खोज कर चुका है। वैज्ञानिकों ने क्यूरोसिटी के पहले मृदा परीक्षण के लिए सूखी और काफी महीन रेत को चुना। क्यूरोसिटी के प्रमुख ‘सैम’ वैज्ञानिक, नासा के पॉल माहाफी ने कहा कि यह कोई असंभावित बात नहीं है कि रेत के जमाव में काफी सारे कार्बनिक पदार्थ मौजूद न हों। यह मंगल के कठोर वातावरण के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हम यहां कुछ सरल यौगिकों को देख रहे हैं और इसकी पूरी संभावना है कि ये बहुत सक्रिय क्लोरीन के जरिए कहीं और से उठाए गए कार्बन के रूप में यहां आ रहे हों। हमें यह समझने की कोशिश करनी है कि यह कार्बन कहां से आ रहा है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:10 AM
मलाला की सहेली के घर के निकट विस्फोट, एक की मौत

इस्लामाबाद। तालिबान के हमले में मलाला यूसुफजई के साथ घायल हुई उसकी एक सहेली के घर के निकट आज हुए बम विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान के अनुसार यह विस्फोट स्वात घाटी में कायनात अहमद के घर के पीछे हुआ। यह स्थान इस्लामाबाद से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है। अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और सात स्थानीय लोग घायल हो गए। बीते नौ अक्तूबर को स्वात के मिनगोरा कस्बे में मलाला पर हुए हमले में कायनात और शाजिया रहमान नामक दो लड़कियां भी घायल हुई थीं। अब ये दोनों स्कूल लौट चुकी हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने मलाला पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:10 AM
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, नौ घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में हुए आत्मघाती हमले में चार पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बानू में आज सुबह छह बजे हुआ। यह विस्फोट एक थाने के निकट हुआ, जिससे थाना क्षतिग्रस्त हो गया। हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को थाने के गेट से टकरा दिया था। हमले में चार पुलिसकर्मी और पांच राहगीर घायल हो गए। घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट में कई इमारतों की खिड़कियां और आसपास की कुछ संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गईं। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:11 AM
बेंगलूर रहने के लिहाज से सबसे बढिया शहर : मर्सर

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी केंद्र बेंगलूर रहने के लिहाज से भारत का सबसे बढिया शहर बनकर उभरा है। इस शहर ने जीवन-स्तर के लिहाज से नयी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। वैश्विक मानव संसाधन परामर्शक मर्सर के जीवन-स्तर के सूचकांक के मुताबिक भारतीय शहरों में बेंगलूर 139वें नंबर पर है जबकि नयी दिल्ली 143वें और मुंबई 146वें स्थान पर है। इनके अलावा चेन्नई 150वें ओर कोलकाता 151वें स्थान पर है। रपट के मुताबिक हालांकि कोई भी भारतीय शहर वैश्विक सूची में स्थान पाने में नाकाम रहा। इस सूची में पहला स्थान वियना का रहा जिसके पास दूसरे नंबर पर ज्यूरिख और तीसरे नंबर आकलैंड रहा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:15 AM
लग्जरी घर तलाशने वालों के लिए नई साइट

नई दिल्ली। प्रवासी भारतीयों और नवधनाढ्यों की बढती मांग को देखते हुए स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार सम्बंधी सूचनाएं उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट सुलेखा.कॉम ने लग्जरी घरों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध कराने के वास्ते पैनथिआन.सुलेखा.कॉम नाम से एक नई वेबसाइट पेश शुरु की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पर बाजार में उपलब्ध एक करोड़ रुपए से 25 करोड़ रुपए के बीच के उपलब्ध घरों के बारे में सूचनाएं प्रदान की जाएंगी। सुलेखा डॉट कॉम के अध्यक्ष परम परमेश्वरम ने एक बयान में कहा, ‘महंगे घरों की मांग बढ़ रही है और इस क्षेत्र में वृद्धि की पर्याप्त संभावनाएं हैं, लेकिन इसके बारे में सूचना प्रदान करने वाली कोई एकल सूचना केंद्र नहीं है। इसी को मद्देनजर रखते हुए पैनथीआन को पेश किया गया है। यह विक्रेताओं- क्रेताओं को एक मंच प्रदान करेगी। इसे वेबसाइट पर भारत के चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत सात नगरों में उपलब्ध महंगे घरों के बारे में सूचनाएं उपलब्ध है। इसकी शुरुआत सात शहरों, चेन्नई, बेंगलूर, दिल्ली एनसीआर, मुंबई , कोलकाता और पुणे की 100 से अधिक जायदाद के साथ की गई है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:19 AM
आईओए का निलंबन भारत के लिए काला दिन : चौटाला

गुड़गांव। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करने को भारत के लिए ‘काला दिन’ करार देते हुए आईओए के भावी अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने रणधीर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने देश और उसके खिलाड़ियों के खिलाफ षड्यंत्र रचा। चौटाला ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाए, ‘रणधीर देशद्रोही है। उसने देश और इसके खिलाड़ियों के खिलाफ षड्यंत्र किया। आईओसी अधिकारी होने के नाते उसे देश की मदद करनी चाहिए थी लेकिन उसने निजी स्वार्थों के कारण देश को इस परेशानी में डाल दिला।’ उन्होंने कहा, ‘यह देश के लिए काला दिन है।’ आईओए के निलंबन के लिए रणधीर को जिम्मेदार ठहराते हुए चौटाला ने कहा कि इस अनुभवी खेल प्रशासक को आईओसी में अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाएिह। उन्होंने कहा, ‘उसे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वह और सरकार मौजूदा समस्या के लिए जिम्मेदार हैं, जिसके कारण भारत निलंबित हुआ।’

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:20 AM
नीलम का दावा : नीतीश के अपहरण के बारे में
भारती का फोन करना महत्वपूर्ण है

नई दिल्ली। अपने बेटे नीतिश कटारा की 2002 में हुई हत्या के दोषियों विकास और विशाल यादव के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए नीलम कटारा ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि सजायाफ्ताओं की बहन भारती के साथ उनकी बातचीत साबित करती है कि उनके बेटे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की गई । फरवरी 2002 में एमबीए स्नातक नीतीश की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए विकास और उसके चचेरे भाई विशाल फिलहाल आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं । दोनों अपनी बहन भारती के नीतीश से संबंधों के खिलाफ थे । 16 फरवरी 2002 को यादव बंधुओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाली नीलम की तरफ से वकील पी. के. दुबे ने न्यायमूर्ति गीता मित्तल और जे. आर. मिधा की पीठ से कहा कि भारती ने 17 फरवरी को नीतीश की मां को कई फोन किए । भारती ने नीलम से कहा कि वह चिंतित है कि उसके भाई उनके दोस्त की शादी की जगह से नीतीश को ले गए हैं । निचली अदालत में नीलम की गवाही का जिक्र करते हुए वकील ने पीठ से कहा कि 17 फरवरी 2002 को भारती और नीतीश की मां ने एक दिन में एक-दूसरे को करीब 50 बार फोन किया। वकील ने कहा, ‘कॉल डिटेल महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं जो दिखाते हैं कि नीतीश के अपहरण के दिन 17 फरवरी 2002 को दोनों (नीलम और भारती) के बीच लंबी वार्ता हुई।’ उन्होंने कहा कि नीतीश और भारती के दोस्त भरत दिवाकर सहित दूसरे गवाहों की गवाही से इस साक्ष्य की पुष्टि होती है । वकील कल भी अपना जिरह जारी रखेंगे। अदालत नीलम की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने यादव बंधुओं के आजीवन कारावास की सजा को मौत की सजा में तब्दील करने की मांग की है ।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:20 AM
इस्राइल ने आतंकवाद के मोर्चे पर भारत के साथ
पूर्ण और गहरे सहयोग को स्वीकारा

यरूशलम। भारत और इस्राइल को आतंकवाद से पीड़ित करार देते हुए इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने आज कहा कि वह वैश्विक समस्या बन चुकी इस खतरे से निबटने में दोनों देशों के बीच पूर्ण एवं गहरे सहयोग को समझते हैं। पेरेज ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा, ‘आप आतंकवाद से बाकी दुनिया की भांति ही पीड़ित हैं। आज की सुरक्षा जरूरी नहीं कि सेनाओं के बीच के संघर्ष से जुड़ा हो लेकिन परमाणु हथियारो से संपन्न दोनों देशों के बीच बहुत ही नाजुक संतुलन है।’ अपने निवास पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि आपका देश किन राहों से गुजरा है। करीब करीब एक चमत्कार ही था कि आपने अपने संसद और उसके सदस्यों को (आतंकवाद का) शिकार बनने से बचाया और मुम्बई हमले की घटना भी सामने है। हम इस क्षेत्र में पूर्ण और गहरे सहयोग को समझते हैं।’ इस कार्यक्रम में इस्राइल में भारत के नए राजदूत जयदीप सरकार ने उन्हें अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया। इस्राइली राष्ट्रपति ने आतंकवादी हमलों का सामना करने में दोनों देशों की स्थितियों के बीच समानता दिखाने का प्रयास किया।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:20 AM
पाकिस्तान सीनेट के अध्यक्ष कल भारत यात्रा पर आएंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सीनेट के सभापति सैयद नय्यर हुसैन बुखारी द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के प्रयासों के तहत कल भारत जायेंगे। वह राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के संयुक्त निमंत्रण पर भारत जा रहे हैं। उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच सांसदों के एक दूसरे के यहां आने जाने की अगली कड़ी है। पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली की अध्यक्ष फहीमदा मिर्जा हाल के वर्षों में दो बार भारत यात्रा कर चुकी हैं। मीरा कुमार इस साल फरवरी और नवंबर में पाकिस्तान आई थीं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘ये यात्राएं न केवल एक दूसरे के विचार जानने का अवसर प्रदान करती हैं बल्कि सद्भावना का माहौल तैयार करने में योगदान करती हैं।’ बुखारी के साथ सीनेट के सदस्य हरिराम, रूबीना खालिद, अब्दुल हसैब खान, हेमन दास, मलिक नज्मुल हसन, कामरान माइकल भी होंगे।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:30 AM
तौकीर पर चार लाख रुपए का इनाम
एनआईए ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी पर की इनाम की घोषणा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंडियन मुजाहिद्दीन के भगोड़े आतंकवादी अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर की गिरफ्तारी के लिए सूचना मुहैया कराने वाले को चार लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। कुरैशी पर आरोप है कि वह मूल रूप से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिमी का कमांडर था, जिसने बाद में अन्य आतंकवादियों की मदद से इंडियन मुजाहिद्दीन की स्थापना की। वह कथित रूप से उन विभिन्न आतंकवाद सम्बंधी मामलों में शामिल है जिसकी दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है। कुरैशी कथित रूप से एनआईए द्वारा उस मामले में वांछित है जिसे प्रारंभ में कोट्टायम में केरल पुलिस की ओर से वर्ष 2008 में दर्ज किया गया था और बाद में वर्ष 2010 में इस मामले को आगे की जांच के लिए एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया गया था। एनआईए ने बाद में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:31 AM
गुजरात चुनाव : ‘भाई’ लोग निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

पोरबंदर। गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर, महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर और राजकोट जिलों के कुछ विधानसभा खंडों में ‘दबंग’ लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हाल के समय में पोरबंदर आपराधिक गतिविधियों का गढ़ रहा है, जहां दिवंगत संतोकबेन जडेजा ‘गॉडमदर’ के रूप में उभरी थी। पोरबंदर के गिरोह सरगना एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। राजकोट के गोंडल जिले में भी राजनीतिक शक्ति को आपराधिक माध्यम से आकार मिलता रहा है। भावनगर (ग्रामीण) सीट से चुनाव लड़ रहे गुजरात के मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी माफियाओं के साथ अपने कथित सम्बंधों के चलते विवादों में रहे हैं। कोली समुदाय के प्रभावशाली नेता और 1993 के मुम्बई दंगों के आरोपी सोलंकी अपने समर्थकों में ‘भाई’ के रूप में जाने जाते हैं। हाल में उन पर 400 करोड़ रुपए के मत्स्य पालन करार घोटाले का आरोप लगा था। इसके लिए राज्य सरकार उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे चुकी है। हालांकि, इस बारे में उनकी अपनी अलग ही राय है। सोलंकी ने नामांकन पत्र दायर करने के बाद हाटब गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब से आप मुझे चुन रहे हो क्या आप सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस नहीं कर रहे? क्या आपको किसी से किसी तरह की धमकी या प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है? क्षत्रिय जाति से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल चुनाव मैदान में सोलंकी के खिलाफ खड़े हैं। यह पहली बार है जब दोनों के बीच मुकाबला हो रहा है। छोटे जिले पोरबंदर में असल में राजनीतिक नेतृत्व हासिल करने के लिए प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच लड़ाई है। अक्टूबर 2012 में पोरबंदर के स्थानीय अखबारों में एक विज्ञापन छपा था। इसमें कहा गया था कि यदि आपसे कोई मेरे नाम पर जबरन वसूूली या फिरौती मांगता है तो मुझे बुला लीजिए। यह विज्ञापन किसी और ने नहीं, बल्कि संतोकबेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा ने छपवाया था। वह पोरबंदर जिले की कुटियाना सीट से राकांपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांधल के तीनों भाई भोजा, शरमन और काना ने उसके चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है। कुटियाना सीट जडेजा परिवार के प्रभाव वाली मानी जाती है। संतोक बेन सबसे पहले इस सीट से तालुका पंचायत के लिए निर्वाचित हुई थीं और बाद में 1995 में उन्होंने 85.92 प्रतिशत मतों के साथ विधानसभा चुनाव जीता था। इस सीट पर कांधल के खिलाफ करसनभाई दुलाभाई ओडेदरा ने ताल ठोंक रखी है। उनका भाई और ‘गैंगस्टर’ भीमा दुला ओडेदरा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया के करीबी सहयोगी कांग्रेस कार्यकर्ता मुलू मोधवाडिया की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। मोधवाडिया भी अपनी पोरबंदर सीट को कायम रखने के लिए चुनाव मैदान में है। मोधवाडिया के खिलाफ भीमा दुला के चचेरे भाई एवं भाजपा के पूर्व मंत्री बाबू बोखिरिया भाजपा के उम्मीदवार हैं। 2007 में मोधवाडिया से हारने वाले बोखिरिया भी मुलू मोधवाडिया की हत्या में संदिग्ध हैं। यदि कांधल पर हत्या, हत्या की कोशिश और अवैध हथियार रखने से सम्बंधित 18 मामले चल रहे हैं तो ओडेडरा भी कथित तौर पर तस्करी, रंगदारी और हत्या मामले में शामिल हैं। उन्हें जडेजा का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:33 AM
निर्वाचन आयोग ने गुजरात में सीधे नकदी हस्तांतरण पर अमल रोका

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने ‘सीधे नकदी हस्तांतरण योजना’ को गुजरात के चार जिलों में अमल करने की कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कैबिनेट सचिव अजित सेठ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि आदर्श आचार संहिता की भावना को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस घोषणा को टाला जा सकता था। पत्र में कैबिनेट सचिव को निर्देश दिया गया कि गुजरात के चार और हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में इस योजना पर अमल के लिए आगे की कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक मुलतवी रखी जाए। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले इस योजना को लागू करने की घोषणा किए जाने के विरोध में आयोग को एक ज्ञापन दिया था। इसके बाद आयोग ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिख कर इस मुद्दे पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। सरकार ने अपने जवाब में आयोग से कहा, चूंकि सीधे नकदी हस्तांतरण योजना का जिक्र पिछले मार्च में आम बजट पेश करते समय किया गया था इसलिए इसे लागू करने की घोषणा से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:34 AM
गुजरात चुनाव : पहले चरण में 30 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’
39 उम्मीदवारों के पास एक लाख रुपए की संपत्ति और 47 पर 50 लाख की है देनदारी

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लगभग तीस प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं। ‘एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स एंड गुजरात इलेक्शन वाच’ ने इन प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण करके यह जानकारी दी। विश्लेषण में खुलासा किया गया कि गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के 846 प्रत्याशियों में से 482 के हलफनामों का अध्ययन किया गया जिसमें से 147 उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं। 39 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक लाख रुपए से कम की घोषित की है, जबकि 47 ने 50 लाख से अधिक की देनदारी घोषित की है। कांग्रेस की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.40 करोड़ रुपए की है, जबकि भाजपा की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.48 करोड़ रुपए की है, जबकि जीपीपी के लिए यह आंकड़ा 1.07 करोड़ रुपए है। पहले चारण में कुल 103 (21 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने अपने स्थाई खाता संख्या (पैन) की घोषणा नहीं की है। राजकोट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रानील राजगुरू की सबसे ज्यादा संपत्ति और देनदारी है। उन पर 122 करोड़ रुपए की संपत्ति और 27.14 करोड़ रुपए की देनदारी है। जूनागढ़ के मनावदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जवाहरभाई चावदा की 82 करोड़ रुपए, जबकि जूनागढ़ के सोमनाथ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजाभाई परमार की 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वालसाद विधानसभा क्षेत्र से जीपीपी के उम्मीदवार मनीषभाई पटेल ने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, जबकि राजकोट दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी बिस्मिल्ला अब्दुलखान पठान के पास केवल एक हजार रुपए की संपत्ति है। पहले चरण के प्रत्याशियों के आयकर रिटर्न के विश्लेषण के अनुसार, अमरेली जिले की राजूला सीट से भाजपा प्रत्याशी हीराभाई सोलंकी की पिछले आईटी रिटर्न में सबसे ज्यादा आय 3.41 करोड रुपए घोषित हुई है। सूरत की कटरगाम सीट से जीपीपी प्रत्याशी घनश्याम इतालिया ने भी अपनी आय 3.41 करोड़ रुपए घोषित की है। कुल 482 में से 240 उम्मीवारों में से करीब 50 प्रतिशत ने घोषित किया है कि उन्होंने कभी आईटी रिटर्न दायर नहीं किया।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:36 AM
गैस सौदे में मोदी की भूमिका को लेकर लोस में भारी हंगामा
कांग्रेस ने की सीबीआई से जांच कराने की मांग

नई दिल्ली। कृष्णा गोदावरी बेसिन में गैस उत्खनन सौदे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में आज सत्तारूढ़ कांग्रेसी सदस्यों ने भारी हंगामा किया और मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की। प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद कांग्रेसी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर तहलका पत्रिका की प्रतियां लहराने लगे जिसमें उक्त आरोप लगाया गया है। ये सदस्य इस पत्रिका की प्रतियां लिए हुए अग्रिम पंक्तियों में आकर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। कांग्रेसी सदस्यों के अचानक किए गए इस हमले से मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्य हैरान देखे गए। वे अपने स्थानों पर खड़े थे, लेकिन कांग्रेसी सदस्यों के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहे थे। कांग्रेसी सदस्यों के शोरशराबे और नारेबाजी के बीच ही अध्यक्ष मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और हंगामा थमते नहीं देख करीब दस मिनट बाद सदन की बैठक साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। साढ़े 12 बजे सदन में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के संजय निरूपम ने यह मामला उठाया और गुजरात के मुख्यमंत्री तथा आरोपी कंपनी के बीच रिश्तों की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की। विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने कहा कि इस गैस उत्खनन घोटाले में उस राज्य के मुखिया के तार जुड़े हैं जो दावा करते हैं कि ‘ना मैं खाता हूं और न किसी को खाने देता हूं।’ अपने आरोपों को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि तहलका पत्रिका में आरोप लगाया गया है कि तीन हजार करोड़ रुपए की यह परियोजना बनाई गई जिसमें किसी फर्जी कंपनी की दस फीसदी की हिस्सेदारी दी गई। निरूपम ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि इस कंपनी के गुजरात के मुख्यमंत्री से क्या रिश्ते हैं और सच्चाई का पता लगाने के लिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो। मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कांग्रेस के इस सदस्य ने कहा कि जिसका आप बचाव कर रहे हैं, वह दूध का धुला हुआ चेहरा नहीं, बल्कि गैस के धुएं में काला हुआ चेहरा है। निरूपम ने कहा कि गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक गैस उत्खनन परियोजना में एक विदेशी कंपनी को हिस्सेदारी बेची, लेकिन बारबाडोस स्थित इस कंपनी ने सरकार द्वारा दी गई दस फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक पैसा नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की देखरेख में इस कंपनी के साथ हुए सौदे में कंपनी द्वारा कोई पैसा नहीं देने पर गुजरात सरकार ने राज्य के करदाताओं के पैसे की कीमत पर 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया। इससे पहले इस मुद्दे को लेकर हुए हंगामे के दौरान भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी अपने सदस्यों को कांग्रेस की ओर से की जा रही नारेबाजी का जवाब देने से रोकते देखे गए।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:37 AM
मोदी के खिलाफ आरोप बेबुनियाद : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि एक गैस सौदे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘तथ्यात्मक रूप से बेबुनियाद, दुर्भावना से प्रेरित और शरारतपूर्ण कार्रवाई’ हैं। भाजपा ने इस बात पर भी अफसोस जाहिर किया कि इस मुद्दे पर संसद को बाधित किया गया। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात गैस सौदे को लेकर दोनों ही सदनों में कांग्रेस के इशारे पर कार्यवाही को बार बार बाधित किया गया। गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कोरपोरेशन पहले ही वर्ष 2010 में जियो ग्लोबल रिसोर्सिज के साथ हुए कैरिड इंटरेस्ट एग्रीमेंट के संबंध में एक सर्कुलर जारी कर चुका है।’ उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि जीएसपीसी पहले ही पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को पांच पत्र लिखकर उत्पादन साझेदारी करार में बदलाव की अपील कर चुका है जो कि पिछले दो साल से अधिक समय से नहीं किया गया है।’ प्रसाद ने कहा, ‘इसलिए यह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की गलती है और अभी तक उस गैस ब्लाक से कोई उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। मोदी और जीएसपीसी के खिलाफ लगाए गए ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद तथा शरारतपूर्ण हैं।’ इस बीच जीएसपीसी के प्रबंध निदेशक तपन राय ने गैस सौदे के संबंध में समाचार प्रकाशित करने वाली तहलका पत्रिका को एक पत्र लिख कर उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस सदस्यों ने आज संसद के दोनों सदनों में तहलका की प्रतियां लहराते हुए इस सौदे में मोदी की भूमिका की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:37 AM
चुनाव से पहले मोदी को झटका
अमेरिकी कांग्रेस के 25 सदस्यों ने मोदी को वीजा देने पर रोक जारी रखने की मांग की

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस के 25 सदस्यों के एक समूह ने विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मांग की है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर लगी रोक जारी रखी जाए। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में कहा कि मोदी सरकार 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने में असफल रही है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 25 सदस्यों ने हिलेरी को लिखे एक पत्र में कहा है कि उन्हें लगता है कि वीजा के उनके अनुरोध को लेकर अमेरिकी नीति में बदलाव से आगे की जांच और अभियोजन को बाधित करने के मोदी और उनकी सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। गत 29 नवंबर को लिखा गया यह पत्र कल जारी किया गया। रिपलिब्कन पार्टी के सांसद जो पिट्स और फ्रैंक वोल्स ने कैपिटल हिल में 2002 के गुजरात दंगा पीड़ितों के परिवारों के सदस्यों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन की पूर्व संध्या पर यह पत्र जारी किया। कांग्रेस सदस्यों ने पत्र में लिखा है कि भारत एक सफल लोकतंत्र है जो ऊंचे स्तर के नेतृत्व और प्रगति की आकांक्षा रखता है। यह परेशान करने वाली बात है कि गुजरात हमलों से उनका नाम जुड़ा होने के बावजूद भारत में कुछ राजनीतिक दल मोदी को बढ़ावा दे रहे हैं। अमेरिका आने की मंजूरी मिलने से उन्हें 2002 के मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में अपनी जिम्मेदारी से बच निकलने में और मदद मिलेगी। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख अमेरिकी सांसदों में जॉन कोनयेर्स, ट्रेंट फ्रैंक्स, जैम्स मोरान, माइकल होंडा, बिल पासक्रेल, बारबरा ली, एडवर्ड मार्क, जिम जॉर्डन, डैन बर्टन, माइकल कापुआनो और डॉ लैबर्न शामिल हैं। सांसदों ने कहा कि बुश प्रशासन ने मोदी को वीजा देने पर ‘सही रोक’ लगाई थी। मोदी इस समय प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी संभावित उम्मीदवारी के लिए समर्थन चाह रहे हैं, इसी के तहत वह विदेशी राष्ट्रों के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं, हमें लगता है कि वह अमेरिका आने के लिए फिर से अनुरोध कर सकते हैं। सांसदों ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह मोदी के वीजा से सम्बंधित अनुरोध को खारिज करे। सांसदों ने कहा कि आप जानते हैं कि नरेन्द्र मोदी, 2002 के दंगों के समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जिनमें बहुत सी महिलाओं से दुष्कर्म हुआ, घर तोड़ दिए गए, लोगों के व्यापार को नुकसान पहुंचाया गया और 2,000 जानें गई थीं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:39 AM
फेमा पर विपक्ष की मांग मीरा कुमार ने की खारिज

नई दिल्ली। लोकसभा में विदेशी मुद्रा प्रबंध कानून (फेमा) नियमों में संशोधन पर खुदरा एफडीआई के साथ नहीं, बल्कि अलग से चर्चा कराने की विपक्षी भाजपा और वाम दलों की मांग मंगलवार को अध्यक्ष मीरा कुमार ने खारिज कर दी। भाजपा के यशवंत सिन्हा ने फेमा को लेकर पृथक चर्चा कराने की मांग उठाई, जिसका माकपा के बासुदेब आचार्य और भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता ने समर्थन किया। संसदीय कार्य मंत्री एवं नेता सदन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस मांग का विरोध किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि एफडीआई और फेमा पर चर्चा एक साथ होगी और इन पर कल अलग-अलग मत विभाजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने नेता सदन और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से इस संबंध में मशविरा किया था। दोनों ही मुद्दे परस्पर संबद्ध हैं और इसलिए पुनरावृत्ति से बचने के लिए तय किया गया है कि साथ साथ चर्चा हो।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:48 AM
लोकसभा में सरकार का रास्ता किया साफ मायावती ने

नई दिल्ली। एफडीआई पर बुधवार को मतदान होगा लेकिन इससे पहले ही बसपा ने सरकार के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती के संदेश को पढ़ते हुए दारासिंह ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी सरकार के पक्ष में मतदान करेगी। बसपा के इस रुख के बाद लोकसभा में सरकार की जीत निश्चित हो गई है। लोकसभा में बहस के दौरान मंगलवार को बसपा ने पहले तो विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश की खामियां गिनाईं। बसपा के इस रुख से भाजपा में खुशी छाने लगी लेकिन बसपा सांसद दारा सिंह की अंतिम बातों ने भाजपा के चेहरे की मुस्कुराहट को गायब कर दिया। दारा सिंह ने कहा कि बसपा पहले इसको जांचेगी और परखेगी तथा उसके बाद ही इस पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार ने इस विधान में एक अच्छी बात यह की है कि इसे राज्यों पर छोड़ दिया है, इसलिए इसे जबर्दस्ती किसी पर थोपा नहीं जा सकता है। बसपा ने सरकार के पक्ष में मतदान करने के संकेत दिए हैं। इस संकेत से सरकार के चेहरे पर खुशी है। सरकार को अब सपा के विरोध का डर भी खत्म हो गया है। बसपा के रुख से सपा पूरी तरह से तनावपूर्ण स्थिति में रही। सपा ने एफडीआई का विरोध किया और विरोध में मतदान के संकेत दिए। सपा के रुख का असली पता मतदान के वक्त ही चलेगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:49 AM
सरकार पर दबाव बनाने के लिए तेलंगाना पर सौदेबाजी में जुटे सांसद

नई दिल्ली। एफडीआई को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने दूसरी रणनीति अख्तियार की है। इन सांसदों ने सरकार को सांसत में डालने की चेतावनी भी दी है। हालांकि सरकार को इससे कोई खतरा नहीं है लेकिन इन सांसदों की नाराजगी दूर करने के लिए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इन सांसदों को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें चार सांसदों को छोड़कर बाकी 8 कांग्रेस सांसद बातचीत के लिए नहीं आए। तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों का कहना है कि जब तक कांग्रेस आलाकमान तेलंगाना राज्य का एलान नहीं करेगी वे लोग सरकार की किसी भी मीटिंग में भाग नहीं लेंगे। हालांकि उनकी मंशा सरकार के विरोध में जाने की नहीं है लेकिन वे इसके जरिए सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। सरकार भी इन सांसदों को मनाने के प्रयास में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश पर चल रही बहस में गैरहाजिर रहने की तैयारी की थी। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उस क्षेत्र से आए 12 सांसदों के साथ बातचीत कर मसला सुलझाने की कोशिश की। कमलनाथ की ओर से बुलाई गई मीटिंग में तेलंगाना क्षेत्र के 4 कांग्रेस सांसद सुरेश कुमार शेटकर, सर्वे सत्यनारायण, अंजन कुमार यादव और पोरिका बलराम नायक उपस्थित हुए। इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील शिदे भी मौजूद थे। इस मीटिंग का तेलंगाना के सात सांसदों ने बहिष्कार किया जबकि आठवें सांसद जयपाल रेड्डी अन्य व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए। मीटिंग का बहिष्कार करने वाले सांसदों में डॉॅ. जी विवेकानंद, पूनम प्रभाकर, मधु गौड़ याक्षी, डॉ मंडा जगन्नाथ, जी सुधाकर रेड्डी, के राजगोपाल रेड्डी व राजैया सिरिसिला हैं। तेलंगाना के सांसदों का कहना है कि जब तक कांग्रेस आलाकमान नए राज्य बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तब तक उनकी ओर से सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा। दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि मीटिंग का बहिष्कार करने वाले सातों सांसद कांग्रेस छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इन सांसदों की टीआरएस से बातचीत चल रही है। इसके अलावा ये लोग नई पार्टी तेलंगाना फ्रंट बनाने की मशक्कत में भी जुटे हैं लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले इन सांसदों को कांग्रेस आलाकमान के संदेश का इंतजार है। सनद रहे कि तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने इस मामले में 9 दिसंबर की तारीख तय कर रखी है। अगर 9 दिसंबर तक तेलंगाना बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ये लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। इसीलिए इन्होंने मंगलवार को एफडीआई पर बहस के मौके पर पार्टी से सौदेबाजी करने की रणनीति अख्तियार की है। हालांकि इनकी अनुपस्थिति से लोकसभा में सरकार को कोई खतरा नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:49 AM
हंगामे की भेंट चढ़ा राज्यसभा का एक और दिन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों में आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर सपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक मंगलवार को भी बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सपा के सदस्यों ने आतंकवाद के आरोप में लंबे समय से जेलों में बंद बेकसूर मुस्लिम युवाओं की रिहाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पार्टी के सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश की एक कपड़ा फैक्टरी में हुए अग्निकांड का जिक्र किया जिसमें 110 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश की जनता बांग्लादेश के साथ है। सदस्यों ने मृतकों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सपा सदस्यों ने आतंकवाद के आरोप में लंबे समय से जेलों में बंद मुस्लिम युवाओं का मुद्दा उठाया। सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल निलंबित करने की खातिर एक नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:50 AM
क्या प्रश्न करूं ...

नई दिल्ली। लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान उस समय हास्य विनोद का माहौल उत्पन्न हो गया जब अध्यक्ष मीरा कुमार के प्रश्न पूछने के निर्देश पर कांग्रेस के सदस्य असरारूल हक स्वयं पूछने लगे कि कौन सा प्रश्न, कहां है प्रश्न। इसके बाद कई सहयोगी सदस्यों की मदद से उन्होंने प्रश्न पूछा। सांसद असरारूल हक के नाम पर मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्न संख्या 144 दर्ज था जो कृषि मंत्रालय से सम्बंधित थी। अध्यक्ष ने जब हक से प्रश्न पूछने को कहा तब वह कहने लगे कि कौन सा प्रश्न, कहां है प्रश्न। इसके बाद उनके समीप बैठक सदस्यों ने उनकी मदद की और उनसे प्रश्न संख्या का उल्लेख करने को कहा। इसके बाद जब अध्यक्ष ने हक से पूरक प्रश्न पूछने को कहा तब फिर ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई और सदस्य (हक) पूछने लगे कि कौन सा प्रश्न पूछें। सदन में इस पर हास्य विनोद का माहौल उत्पन्न हो गया और ठहाके गूंजने लगे। मीरा कुमार ने सदस्यों को हक की वरिष्ठता का ध्यान रखने को कहा। हक ने प्रश्न सूची में दर्ज प्रश्न को ही दोहरा दिया, जो बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कृषि विकास योजना से जुड़ी हुई थी। मंत्री के जवाब के बाद जब अध्यक्ष मीरा कुमार ने दूसरा पूरक प्रश्न पूछने को कहा तब असरारूल हक ने कहा कि वह मंत्री के जवाब से संतुष्ट हैं। इस पर एक बार फिर सदन में ठहाके गूज उठे।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:50 AM
मनमोहन सरकार की अमेरिका ने की तारीफ
‘भारत सरकार की पहल से आर्थिक वृद्धि में सुधार की संभावना बढ़ी’: पियाट

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी की राय है कि बहु ब्रांड खुदरा व्यवसाय में विदेशी कंपनियों को प्रवेश देने जैसे नए सुधारवादी फैसले कर भारत सरकार ने देश की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं में सुधार किया है। अमेरिका के विदेश विभाग में प्रधान उपमंत्री जेफ्री पियाट ने हाल के वर्षों में भारत में उल्लेखनीय विकास के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि सितंबर में नए दौर के सुधारवादी कदम उठा कर भारत की मौजूदा सरकार ने इस संभावना को मजबूत किया है कि देश मजबूत अर्थिक वृद्धि की राह पर बढ़ता रहेगा। उन्होंने भारत के वाणिज्य मंत्रालय के अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने से एक करोड़ रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। वह पिछले सप्ताहांत ओमान के मस्कट में दक्षिण एशिया के सुरक्षा परिदृश्य पर एक सम्मेल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और मध्य एशिया के बीच मिलन केंद्र की भूमिका निभा सकता है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:51 AM
देश के सभी शहर राजीव आवास योजना के दायरे में आएंगे : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि राजीव आवास योजना के दूसरे चरण में पूरे देश के सभी शहरों को इसके दायरे में लाया गया है। इस योजना के निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री अजय माकन ने कहा कि राजीव आवास योजना के पहले चरण के तहत तीन लाख से अधिक आबादी को लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के दूसरे चरण का काम भी शुरू किया जा रहा है। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। इसका एक हिस्सा पांच लाख या उससे अधिक आबादी और दूसरा पांच लाख से कम आबादी से जुड़ा है। माकन ने कहा कि इस योजना के लिए राज्यों को 100 प्रतिशत कोष उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन राज्यों को झुग्गी पुनर्वास योजना के लिए सुव्यवस्थित योजना पेश करनी होगी। मंत्री ने कहा कि देश में 1.87 करोड़ आवास की कमी है। इसे दूर करने के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी। सारा पैसा सरकार नहीं दे सकती। इसके लिए निजी क्षेत्र को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि राजीव आवास योजना के पहले चरण को 2014 तक पूरा किए जाने की बात कही गई है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:51 AM
चुनावों के वित्तपोषण मुद्दे पर मंत्री समूह कर रहा है विचार

नई दिल्ली। सरकार द्वारा चुनावों के वित्तपोषण के मुद्दे पर मंत्रियों का समूह विचार कर रहा है और इस सम्बंध में अंतिम विचार अभी किया जाना बाकी है। विधि एवं न्याय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि व्यापक चुनाव सुधारों के कार्यान्वयन के लिए विवेक के. तनखा की अध्यक्षता में एक कोर समिति गठित की गई थी। कुमार ने कहा कि समिति के चर्चा बिंदुओं में अन्य बातों के साथ साथ चुनावों के राज्य वित्तपोषण को भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि समिति और निर्चाचन आयोग के सह प्रायोजन में विभिन्न पक्षों से राय ली गयी तथा उन परामर्शों से मिली सूचना के आधार पर सभी राजनीतिक दलों से चर्चा पर विचार किया गया है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:51 AM
राज्यसभा में तृणमूल एफडीआई पर मतदान के पक्ष में

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर मतदान वाले प्रावधान के साथ चर्चा कराने का आज एक प्रस्ताव पेश किया। तृणमूल ने अभी तक इस बात को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले थे कि वह उच्च सदन में किस नियम के तहत एफडीआई पर बहस चाहती है। उच्च सदन में पार्टी के डी. बंदोपाध्याय और विवेक गुप्ता ने नियम 168 के तहत एक प्रस्ताव पेश किया। इस नियम के तहत मतदान का प्रावधान है। प्रस्ताव में कहा गया है ‘यह सदन बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को खारिज करता है। सरकार से समर्थन वापस ले चुकी तृणमूल के राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। उच्च सदन में एफडीआई पर चर्चा छह और सात दिसंबर को होगी। इससे पहले 26 नवंबर को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि वह यह फैसला पीठासीन अधिकारी पर छोड़ती है कि चर्चा किस नियम के तहत होनी चाहिए। उच्च सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इससे एफडीआई पर हमारा रुख स्पष्ट हो गया है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:52 AM
राष्ट्रपति ने अतबीर के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदला

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यह शीर्ष पद संभालने के बाद पहली बार सजा कम करते हुए एक अभियुक्त अतबीर की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। एक सत्र न्यायालय ने अतबीर को 1996 में सौतेली मां, सौतेली बहन और सौतेले भाई की एक संपत्ति विवाद में हत्या करने के मामले में 2004 में मृत्युदंड दिया था। उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने अगस्त 2010 में निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। इस साल जून में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को अतबीर की सजा आजीवन कारावास में बदलने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ने 15 नवंबर को इस दया याचिका का निबटारा करते हुए मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। पांच नवंबर को राष्ट्रपति ने मोहम्मद अजमल कसाब को दया याचिका खारिज कर दी थी। कसाब को उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल अगस्त में मुंबई आतंकी हमला मामले में मृत्युदंड दिया था। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, मुखर्जी ने नौ दया याचिकाओं को विचार करने के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा है। इन याचिकाओं में संसद हमला मामले में दोषी करार अफजल गुरु की दया याचिका भी शामिल है। राष्ट्रपति के पास अब केवल साइबन्ना निंगप्पा नतिकार की दया याचिका लंबित है। उच्चतम न्यायालय ने पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में 2005 में नतिकार को मौत की सजा सुनाई थी। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति सचिवालय को पांच नवंबर को अपने सिफारिश भेजी है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:52 AM
दूरसंचार पर मंत्रिसमूह की बैठक सात को

नई दिल्ली। दूरसंचार सम्बंधी मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक शुक्रवार को होगी, जो हाल में हुई नीलामी में बच गए स्पेक्ट्रम के सम्बंध में आगे की योजना पर चर्चा करेगा। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति की बैठक पिछले महीने दो बार टल चुकी है। इस बैठक में नीलामी में बचे दिल्ली, मुुंबई, राजस्थान और कर्नाटक के स्पेक्ट्रम से जुड़ी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:52 AM
एटीएम में जाली नोट मिलने पर जताई चिंता

नई दिल्ली। एटीएम मशीनों द्वारा जाली नोटों का निस्तारण किए जाने पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए लोकसभा में एक सदस्य ने ऐसी एटीएम मशीनों को संचालित करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरएसपी के सदस्य प्रशांत कुमार मजूमदार ने कहा कि बैंकों और एटीएम मशीनों द्वारा जाली नोट जनता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं और असली नकली में भेद कर पाने में विफल आम आदमी को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इसे अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक करार देने के साथ ही कहा कि वित्त मंत्रालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने इस मामले में बैंकों और एटीएम मशीन संचालक कंपनियों के बीच सांठगांठ होने की आशंका भी जाहिर की।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:53 AM
सरकार ने पर्यटन वीजा नियमों में ढील दी

नई दिल्ली। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत ने विदेशी पर्यटकों पर लगातार दो यात्राओं के बीच दो महीने के अंतराल की अनिवार्यता को हटा दिया है। हालांकि पाकिस्तान, चीन, ईरान, इराक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, सूडान के नागरिकों और पाकिस्तान तथा बांग्लादेशी मूल के लोगों और ‘किसी भी देश की नागरिकता नहीं रखने वाले लोगों (स्टेटलेस) पर 60 दिन के अंतराल का नियम जारी रहेगा। यह अनिवार्यता मुंबई आतंकी हमले के बाद 2009 में उस समय लगाई गई थी जब यह पाया गया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली ने बहुउद्देश्यीय प्रवेश वीजा का ‘दुरूपयोग’ किया। हेडली ने भारत की नौ बार यात्रा की और पाकिस्तान के आतंकवादी समूह के लिए मुंबई हमले के लिए फुटेज तैयार किए थे। गृह मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट किया कि अगर भारतीय वीजा के किसी आवेदक का पाकिस्तान से किसी भी तरह का कोई सम्बंध है, चाहे दो पीढ़ी पुराना सम्बंध तो भारतीय मिशन पूर्व मंजूरी के लिए इसे दिल्ली भेजेंगे। 23 नवंबर के अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि पर्यटन वीजा पर भारत आने वाले विदेशी नागरिक के लिए दो यात्राओं के बीच दो महीने के अंतराल सम्बंधी प्रावधान की सरकार ने समीक्षा की है। अब यह फैसला किया गया है कि किसी विदेशी नागरिक द्वारा भारत की यात्रा पर फिर से आने के लिए दो महीने के अंतराल की अनिवार्यता खत्म की जाती है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:53 AM
पूर्वी भारत में ‘दूसरी हरित क्रांति’ कारगर : सरकार

नई दिल्ली। बिहार, झारखंड, असम पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में शुरू की गई दूसरी हरित क्रांति कारगर रही है और इन क्षेत्रों में पैदावार बढ़ी है। लोकसभा में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देश के गेहूं, चावल की जरूरतों की पूर्ति पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होता रहा है, लेकिन इन वर्षों के दौरान भूमि का अत्यधिक दोहन हुआ, भूजल नीचे चला गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की सरकार को विश्वास में लेकर हमने वैकल्पिक फसल लगाने की बात शुरू की। पवार ने कहा कि इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने पूर्वी भारत में दूसरी हरित क्रांति शुरू की। कृषि मंत्री ने कहा कि इसके कारण इन क्षेत्रों में प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ा है। पवार ने कहा कि हमने 2010-11 के बजट में ‘दूसरी हरित क्रांति’ के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, जिसे इस साल के बजट में बढ़ाकर।,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:57 AM
कैग की नरेगा पर जनवरी तक आएगी रिपोर्ट : रमेश
सरकार करा रही है आडिट

लखनऊ। केन्द्रीय ग्राम्य विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि संप्रग सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) में पारदर्शिता का पता लगाने के लिए इसका नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) से आडिट कराया जा रहा है और अगले साल के शुरू तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। रमेश ने यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले बताया कि सरकार ने इस साल से नरेगा की कैग से आडिट की शुरुआत की है और अगले साल 31 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी, जो राज्यवार भी होगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ग्राम पंचायतों में भी नरेगा के लिए आए और खर्च हुए धन का सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) से आडिट कराया जाएगा। राज्यों से कहा गया है कि वे हर जिले में नरेगा के लिहाज से सबसे ज्यादा खर्च वाली 12 ग्राम पंचायतों को चुनें और बाहर से चार्टर्ड अकाउंटेंट बुलाकर आडिट कराएं। नरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मामले में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अगले साल मार्च तक नरेगा के तहत काम करने वाली महिलाओं की संख्या कुल मजदूरों की एक तिहाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य लेकर काम करें। रमेश ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को नरेगा के तहत काम के मानदंड तय करते वक्त आधे काम महिलाओं के लिए आरक्षित करने का सुझाव देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने नरेगा में महिला मजदूरों के लिए अलग से बैंक या डाकघर में खाता खोलने का निर्णय लिया है और इस सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा है। नरेगा के कारण खेतिहर मजदूरों की कमी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 70 प्रतिशत काम ऐसे वक्त में होता है जब खेती-किसानी के काम नहीं होते। दरअसल नरेगा की वजह से न्यूनतम मजदूरी बढ़ रही है, इससे बड़े किसानों को खेतिहर मजदूरों को भी मजबूरन उसी दर से मजदूरी देनी पड़ती है। इससे वे परेशान हैं। इसीलिए गलत बातें कही जा रही हैं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 12:58 AM
कर्नाटक में भाजपा को घेरेगी कांग्रेस और जेडीएस
शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू

बेलगांव। कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से यहां शुरू होने वाला है। सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के पार्टी छोड़ने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा में आया राजनीतिक भूचाल, राज्य में सूखे की स्थिति और बेंगलूरु में कूड़े की समस्या प्रमुख मुद्दे रहने की संभावना है। चार सौ करोड़ रुपए में बने राज्य के दूसरे विधानसभा परिसर सुवर्ण विधान सौध में पहली बार किसी सत्र का आयोजन होने जा रहा है। कांग्रेस और जेडीएस मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के नेतृत्व वाली सरकार को राज्य में सूखे की स्थिति, बेंगलूरु शहर में हत्याओं के मामले ओर कावेरी जल विवाद जैसे मुद्दों पर घेरेगी। उच्च न्यायालय द्वारा सरकार की निंदा करने के बाद भी प्रशासन और भाजपा नीत वृहत बेंगलूर महानगर पालिका कूड़े की समस्या का कोई समाधान निकालने में कामयाब नहीं रही। येदियुरप्पा और उनके समर्थक मंत्री एवं विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा आंतरिक समस्याओं से जूझ रही है और इसका असर छहदिवसीय सत्र पर पड़ सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुकी कांग्रेस अपने रुख पर अड़ी रह सकती है। सत्र में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 01:56 AM
आजाद मैदान रैली का मुख्य आयोजक गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के आजाद मैदान में हिंसा के करीब चार महीने बाद इस मामले में रैली के आयोजक मौलाना अहमद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैर सरकारी संगठन ‘मदीना-तुल-इल्म’ के महासचिव रजा को हत्या, साजिश, दंगा भड़काने, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने तथा अवैध रूप से सभा आयोजित करने का आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीते 11 अगस्त को म्यामां में मुसलमानों पर कथित अत्याचार के खिलाफ आजाद मैदान में रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान भड़की हिंसा में दो लोग मारे गए थे और 65 से अधिक घायल हो गए थे।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 01:59 AM
नौसेना दिवस पर युद्ध स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20826&stc=1&d=1354658355

कोच्चि। नौसेना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात हस्तियों ने दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग आॅफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल सतीश सोनी के साथ यहां स्थित नौसेना अड्डे के युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रख्यात व्यक्तियों में कोच्चि के मेयर टोनी चम्मनी और सशस्त्र सेना ट्रिब्यूनल के प्रशासनिक सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिडायर्ट) थॉमस मैथ्यू शामिल थे। इस अवसर पर नौसेना के एक समूह और नौसेना बाल विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए। वर्ष 1971 में हुए युद्ध के दौरान भारतीय मिसाइल नौकाओं द्वारा कराची बंदरगाह पर किए गए हमले के स्मरण में प्रत्येक वर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। नौसेना दिवस के अवसर पर अन्य कार्यक्रमों को पूर्व प्रधानमंत्री आई. के. गुजराल के सम्मान में स्थगित कर दिया गया है। गुजराल का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 02:40 PM
अच्छा महसूस कर रही हैं गर्भवती केट

लंदन। डचेज आफ कैम्ब्रिज और गर्भवती केट मिडलटन अस्पताल में दूसरा दिन बिताने के बाद अब बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्हें तीव्र ‘मॉर्निन्ग सिकनेस’ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजमहल के सूत्रों ने बताया कि प्रिंस विलियम के चेहरे पर राहत की मुस्कान नजर आई है। उन्होंने केट की देखभाल का जिम्मा दो शाही डॉक्टरों पर छोड़ दिया है। कल रात इस सम्बंध में जारी एक बयान में बताया गया है कि केट अब बेहतर महसूस कर रही हैं। सूत्रों के हवाले से डेली मेल ने खबर दी है कि इलाज के कारण 30 वर्षीय केट ठीक हो रही हैं। दंपती ने यह भी कहा है कि लोगों से मिल रही शुभकामनाओं के लिए वह उनके आभारी हैं। विलियम किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में अपनी पत्नी के पास काफी देर रुकने के बाद वहां से चले गए। कल रात सेंट जेम्स प्लेस के प्रवक्ता ने बताया कि डचेज आफ कैम्ब्रिज लगातार बेहतर महसूस कर रही हैं। केट अभी अस्पताल में हैं और हाइपरमेसिस ग्रैवीडेरम की समस्या के लिए उनका इलाज जारी रहेगा। यह बीमारी करीब 50 में से एक महिला को होती है और इसका मतलब है कि केट के जुड़वां बच्चे हो सकते हैं। डॉक्टरों ने केट और विलियम को आश्वासन दिया है कि अगर इलाज हो, तो कोई खतरा नहीं होगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 02:40 PM
स्कूल में ले आई ग्रेनेड

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के एक स्कूल में एक 11 साल की छात्रा एक ग्रेनेड ले आई, जिसके बाद छात्रों और अध्यापकों को स्कूल से बाहर ले जाना पड़ा। पुलिस को सिडनी के हंटर क्रिश्चियन स्कूल में तब बुलाना पड़ा, जब एक बालिका द्वितीय विश्वयुद्व और वियतनाम युद्व में इस्तेमाल किया गया ‘पाइनएप्पल ’ हथगोला प्रदर्शन के लिए ले आई। इसके बाद करीब 500 छात्रों और 60 अध्यापकों को स्कूल से बाहर एक पार्क में ले जाना पड़ा। पुलिस ने बाद में ऐलान किया कि स्कूल सुरक्षित है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पुलिस कि मानना है कि हथगोला निष्क्रिय था, लेकिन आस्ट्रेलिया रक्षा बल उसे जांच के लिए ले गया है। प्रधानाध्यापक बॉयड एलन ने न्यूकैसल हेराल्ड को बताया कि छात्रा को आश्वासन दिया गया है कि उस पर कोई संकट नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 02:41 PM
लेडी गागा ने मिलाया संयुक्त राष्ट्र से हाथ
युवा वर्ग के कल्याण के लिए करेंगी कार्य

न्यूयॉर्क। पॉप गायिका लेडी गागा दुनिया के युवा वर्ग को सशक्त करने में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगी। ‘बॉर्न दिस वे’ जैसा सफल गीत देने वाली 26 वर्षीय गायिका को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान ‘लाचार और परित्यक्त बच्चों’ के लिए काम करने वाले केन्द्र में गईं और इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन्स फंड (यूनिसेफ) के साथ काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी इस यात्रा की तस्वीरों को दस्तावेज के रूप में संग्रहीत किया था और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए इसे अपने मित्रों के साथ साझा किया था। उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई पहल की भी घोषणा की थी। गागा ने लिखा कि एक दिसंबर को मैं नालेदी के इसबिन्दी सेफ पार्क गई और संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनिसेफ की ओर से वहां के बच्चों से युवाओं के सशक्तीकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। गागा ने अपने प्रसंशकों को इस बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए अपनी लिटिलमोन्सटरडाटकाम वेबसाइट पर एक अलग श्रेणी बनाने की भी योजना बनाई है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 04:08 PM
गर्भपात-रोधी दिवस की पूर्व संध्या पर कई हजार लोग एकत्र हुए

लंदन। गर्भपात-रोधी दिवस की पूर्व संध्या पर डबलिन के लेनिस्टर हाउस में कई हजार लोगों ने हिस्सा लिया। गर्भपात-रोधी दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने अपने हाथ में मोमबत्तियां और इश्तहार ले रखे थे। प्रदर्शन का आयोजन केन्द्र की दक्षिणपंथी राजनीतिक पार्टी फाइन जिओल ने किया । ‘प्रो. लाइफ प्रॉमिस’ अभियान के आयोजकों में यूथ डिफेंस, द लाइफ इंस्टीट्यूट और फेमिली एंड लाइफ शामिल थे। अनुमान है कि गर्भपात रोधी दिवस की पूर्व संध्या पर करीब 10,000 लोगों ने भागीदारी की। लाइफ इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता एन. यू. ब्रिआन ने अपने जोशीले भाषण में कहा कि पिछली रात तक उनके गर्भपात-रोधी रुख में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा कि हम लोग नहीं झुकेंगे और न ही अपना रुख बदलेंगे। हमें जीवन समर्थक राष्ट्रñ के नागरिक होने पर गर्व है। हम यहां संसद के राजनीतिज्ञों को यह बताने के लिए एकत्र हुए हैं कि वह भले ही हमारी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दें, लेकिन हम उन्हें अपने बच्चों की नहीं मारने देंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों के जीवन के मूल्य के लिए लड़ रहे हैं और हमारे साथ डर के कारण गर्भपात करवाने वाली माताएं भी लड़ रही हैं। और इस देश में जीवन समर्थक लोकाचार लड़ने के लायक है। अभियान की कानूनी सलाहकार कैरोलिन सिमोंस ने कहा, यूरोपीय मानवाधिकार अदालत के एबीसी मामले के कारण सरकार को गर्भपात कानून नहीं बना सकती । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बाध्यता नहीं है। हम सभी गर्भपात के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने की बात सोचते हैं। हमारे पास दुनिया में सबसे बेहतरीन मातृत्व दर है, इसलिए गर्भपात कोई कारण नहीं है। इसलिए कि इससे माताओं का जीवन सुरक्षित नहीं होगा और हम इसकी दर में गिरावट नहीं चाहते हैं। सिमोंस ने कहा, गर्भपात रोधी दिवस की पूर्व संध्या पर इस प्रदर्शन को एक सप्ताह से भी कम समय में आयोजित किया गया, और हमारा अगला कदम गर्भपात रोधी रैली आयोजित करना होगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 04:41 PM
ग्रहण के पांच गजब नजारे लेकर आ रहा 2013
भारत में केवल दो खगोलीय घटनाएं नजर आने की उम्मीद, सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की लुकाछिपी का दिखेगा अद्भुत नजारा

इंदौर। नए साल 2013 में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की ‘त्रिमूर्ति’ दुनिया को ग्रहण के पांच रोमांचक दृश्य दिखाएगी। हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाएं नजर आने की उम्मीद है। उज्जैन की प्रतिष्ठित जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने भारतीय संदर्भ में की गई कालगणना के हवाले से बुधवार को बताया कि अद्भुत खगोलीय घटनाओं का यह सिलसिला आगामी 26 अप्रेल को लगने वाले आंशिक चंद्रग्रहण से शुरू होगा। नववर्ष का पहला ग्रहण भारत में देखा जा सकेगा। आंशिक चंद्रग्रहण तब होता है, जब चांद का एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में छिपने के कारण कुछ देर के लिए सूर्य की रोशनी से महरूम हो जाता है। हालांकि, यह तभी होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा सीधी रेखा में हों। गुप्त ने बताया कि वर्ष 2013 में 10 मई को वलयाकार सूर्यग्रहण होगा। सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की लुकाछिपी का यह रोमांचक नजारा हालांकि भारत में नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि इस खगोलीय घटना के वक्त देश में अमावस की काली रात होगी। वलयाकार सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा कुछ इस तरह आ जाता है कि पृथ्वी से निहारने पर सौरमंडल का मुखिया चमकदार कंगन की तरह दिखाई देता है। तकरीबन दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2013 में 25 मई को उपच्छाया चंद्रग्रहण का नजारा दिखाई देगा। इस वक्त पूर्णिमा का चंद्रमा पूरा तो नजर आएगा, लेकिन उसकी तेज चमक कुछ देर के लिए खो जाएगी और पृथ्वी का उपग्रह धुंधला दिखाई देगा। हालांकि, गुप्त के मुताबिक यह ग्रहण भारत में नहीं निहारा जा सकेगा, क्योंकि इस समय देश में सूरज चमक रहा होगा। उपच्छाया चंद्रग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पेनुम्ब्रा (ग्रहण के वक्त धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है। इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक रूप से कटी प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है। बहरहाल, खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले भारतीयों के लिये अच्छी खबर है कि 19 अक्टूबर 2013 को लगने वाला साल का दूसरा उपच्छाया चंद्रग्रहण देश में दिखाई देगा। वेधशाला अधीक्षक ने बताया कि आगामी तीन नवंबर को वर्ष 2013 का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। यह इस साल का आखिरी ग्रहण भी होगा, जो भारत में नहीं दिखाई देगा। पूर्ण सूर्यग्रहण के वक्त खास खगोलीय स्थिति के कारण पृथ्वी से देखने पर पूरा सूर्य चंद्रमा की ओट में छिपा प्रतीत होता है। समाप्ति की ओर बढ रहे वर्ष 2012 के खाते में कुल चार ग्रहण लिखे थे, जिनमें एक वलयाकार सूर्यग्रहण, एक आंशिक चंद्रग्रहण, एक पूर्ण सूर्यग्रहण और एक उपच्छाया चंद्रग्रहण शामिल है। वहीं यह साल शुक्र के पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना का भी गवाह बना था। मौजूदा साल का आखिरी ग्रहण 28 नवंबर को उपच्छाया चंद्रग्रहण के रूप में देखा गया था।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 04:41 PM
राज्यसभा में हंगामा, बैठक दिन भर के लिए स्थगित
सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे दलों ने कामकाज किया बाधित, नहीं चल सका प्रश्नकाल

नई दिल्ली। सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे दलों बसपा और सपा के सदस्यों के अलग-अलग मुद्दों पर हंगामे के कारण राज्यसभा में बुधवार को भी कामकाज बाधित रहा, वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि सदन का कामकाज सुचारू रूप से चले। राज्यसभा की सुबह बैठक शुरू होने पर बसपा सदस्यों ने मुंबई में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक मुद्दे पर हंगामा किया। इस वजह से बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गई और आज भी प्रश्नकाल नहीं चल पाया। बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकर स्मारक बनाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वहां कपड़ा मंत्रालय की एक मिल में बरसों से अंबेडकर स्मारक बनाने की मांग को लेकर लोग संघर्ष कर रहे हैं। सरकार इस बारे में क्या कर रही है, उसे बताना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह इस सम्बंध में आश्वासन दे। सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि इस बारे में सुबह एक बैठक हुई थी और दोपहर बारह बजे सरकार की ओर से घोषणा की जाएगी। सभी दलों को इसकी सूचना दे दी गई थी और एजेंडा में भी यह सूचीबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी प्रश्नकाल चलने दिया जाए, लेकिन मायावती ने प्रश्नकाल स्थगित कर सरकार से तुरंत जवाब देने की मांग की। प्रश्नकाल चलने देने की सभापति की अपील के बावजूद बसपा के सदस्य अपनी मांग पर अड़े रहे और आसन के समीप आ गए। हंगामा थमते नहीं देख अंसारी ने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने मुंबई में अंबेडकर स्मारक के निर्माण के सम्बंध में कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा की ओर से एक बयान दिया। बयान में शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की अस्थियां मुंबई स्थित नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन की इन्दु मिल की भूमि के नजदीक चैत्य भूमि में रखी गई हैं। उनके लाखों अनुयायियों के लिए यह एक तीर्थस्थल है। उन्होंने कहा कि जनमानस की भावना और महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पारित सर्वसम्मत संकल्प को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह भूमि उपयुक्त स्मारक के निर्माण की खातिर महाराष्ट्र सरकार को उपलब्ध कराने का विचार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस निर्णय को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन मायावती सहित बसपा के अन्य सदस्य सरकार के इस बयान से संतुष्ट नहीं हुए। मायावती ने कहा कि कल छह दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर सरकार को इस सम्बंध में आश्वासन देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि वस्त्र मंत्री को सदन में आकर यह बताना चाहिए कि सरकार इस स्मारक के निर्माण पर कितना धन खर्च करेगी और इसके लिए कितनी भूमि दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 04:43 PM
एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव
सरकार समर्थन के लिए विभिन्न दलों के संपर्क में

नई दिल्ली। बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर लोकसभा में बहस के बाद मतदान के बारे में बसपा और सपा ने जहां चुप्पी साध रखी, वहीं सरकार ने कहा कि वह समर्थन के लिए विभिन्न दलों से संपर्क बनाए हुए है। संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने यहां संसद भवन परिसर में कहा कि हम सभी दलों से संपर्क बनाए हुए हैं। हमने उनसे समर्थन का अनुरोध किया है। एफडीआई से किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात नहीं होगा, बल्कि इससे उन्हें मदद ही मिलेगी। बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के फैसले के विरोध में विपक्ष द्वारा पेश प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस चल रही है और फिर मतदान होगा। कल बहस के दौरान सपा और बसपा दोनों ने ही एफडीआई का विरोध किया, लेकिन उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह प्रस्ताव का समर्थन करेंगी। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने यह कहते हुए दोनों दलों से प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की कि उनकी यह आशंका निर्मूल है कि सरकार गिर जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:34 PM
प्रसिद्ध काबुकी कलाकार नाकामूरा का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20878&stc=1&d=1354728854

टोक्यो। जापानी थिएटर के पारम्परिक प्रारूप काबुकी में आधुनिकता लाने के लिए कठिन परिश्रम करते हुए दुनियाभर में इस विधा की प्रस्तुतियां देकर इसकी लोकप्रियता बढ़ाने वाले जाने माने कलाकार कांजाबुरो नाकामूरा का आज निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे और पिछले पांच माह से कैंसर से जूझ रहे थे। जापानी मीडिया में आई खबरों में काबुकी से इस जाने माने कलाकार के निधन की सूचना दी गई। नाकामूरा का जन्म लम्बे समय से काबुकी का मंचन करने वाले परिवार में हुआ। नाकामूरा ने इस परम्परागत थिएटर विधा को तीन साल की ही उम्र में ही अपना लिया था। जापानी थिएटर की यह परम्परागत विधा अपनी व्यापक साज-सज्जा, महंगी पोशाकों और केवल पुरुष कलाकारों द्वारा मंचित किए जाने के लिए जानी जाती है। लगभग 400 साल पुरानी इस थिएटर नाटक परम्परा में आधुनिकता का समावेश क रने के लिए नाकामूरा ने हमेशा प्रयास किया और अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी में काबुकी की कई रंग बिरंगी और प्रभावी प्रस्तुतियां दी। जर्मनी में 2008 में प्रस्तुति देने से पहले रायटर को दिए साक्षात्कार में नाकामूरा ने कहा, मैं काबुकी से बेहद प्यार करता हूं और यह बहुत अच्छा है कि मुझे इससे प्यार है, अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं पागल हो जाता। नाकामूरा के जून में आंत के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। इसके एक माह बाद उनका आपरेशन किया गया, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए और इसके बाद वह निमोनिया से पीड़ित हो गए और उनका अस्पताल आना जाना लगा रहा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:36 PM
नहीं रही दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20879&stc=1&d=1354728990

मियामी। दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दर्ज अमेरिकी महिला बेसी कूपर का 116 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बेसी के पुत्र सिडनी कूपर ने बताया कि मंगलवार को उनकी मां ने अमेरिका के जार्जिया प्रांत के एक र्नसिंग होम में अंतिम सांस ली। कूपर ने बताया कि उनकी मां को पिछले दिनों पेट की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने अपने बाल संवारे और क्रिसमस से सम्बंधित एक वीडियो देखा, लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें कुछ देर तक आक्सीजन पर रखा गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई। जनवरी 2011में बेसी का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे उम्रदराज महिला के रूप में दर्ज हुआ था। टेनेसी में पैदा हुई बेसी प्रथम विश्वयुद्ध के बाद जार्जिया चली गई थीं और फिर एक शिक्षक के रूप में काम करने लगी थीं।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:38 PM
मंगल पर 2020 में नया रोवर भेजेगा नासा

वाशिंगटन। मंगल की सतह पर क्यूरोसिटी रोवर के सफलता से उतरने के बाद अब नासा ने कई साल की अवधि के मंगल कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें वर्ष 2020 में एक नया रोबोटिक रोवर मंगल की सतह पर भेजने की योजना शामिल है। नासा ने क्यूरोसिटी रोवर के द्वारा किए गए पहले मृदा परीक्षण के नतीजे जारी करते हुए कल यह घोषणा की। इस अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि क्यूरोसिटी को मंगल की मिट्टी में जीवन के लिए जरूरी पानी और आॅक्सीजन जैसे यौगिक के कुछ अवशेष मिले थे। नासा के प्रशासनिक अधिकारी चार्ल्स बोल्डेन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रशासन मंगल अन्वेषण कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस अगले अभियान के जरिए हम मंगल ग्रह के अन्वेषण के क्षेत्र में विश्वभर में अमेरिकी नेतृत्व सुनिश्चित करना चाहते हैं। वर्ष 2030 के दशक में मंगल पर मानव को भेजने की दिशा में यह एक अहम कदम होगा। मंगल पर भेजने के लिए वर्ष 2020 में भेजे जाने वाले इस नए रोबोटिक रोवर के डिजाइन और निर्माण की योजना की घोषणा एजेंसी द्वारा ‘इनसाइट’ की घोषणा के कुछ ही महीने बाद की गई है। ‘इनसाइट’ नामक अभियान को वर्ष 2016 में शुरू किया जाना है। इस तरह ‘पृथ्वी जैसे पड़ोसी’ के अध्ययन और अन्वेषण के लिए नासा के कुल सात अभियान क्रियाशील या योजनाबद्ध हैं। नासा ने कहा कि भविष्य में रोवर विकास और उसका डिजाइन मंगल विज्ञान प्रयोगशाला की संरचना पर आधारित होगा। यही क्यूरोसिटी रोवर को मंगल की सतह तक सफलतापूर्वक लेकर गया था। नासा ने कहा कि उच्च क्षमता वाले रोवर को पहले से प्रमाणित इस प्रणाली के साथ भेजने पर अभियान का खर्चा और उससे जुड़े खतरे न्यूनतम हो सकेंगे। वह अभियान आने वाले दशकों के लिए मंगल के अन्वेषण से जुड़े अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण अंश होगा। नासा के विज्ञान अभियान निदेशालय के सह प्रशासक जॉन ग्रन्सफेल्ड ने कहा कि इस अभियान का सिद्धांत मंगल अन्वेषण के वर्तमान और लक्षित बजट के अनुरूप है। यह अभियान क्यूरोसिटी की रोमांचक खोजों पर आधारित है और प्रक्षेपण के मददगार अवसरों का फायदा लेने वाला है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:39 PM
डकैत ने पुलिस की निगरानी में सिपाही की बेटी से रचाया ब्याह

जयपुर । हत्या, अपहरण और कई अन्य संगीन मामलों के विचाराधीन कुख्यात डकैत ने पुलिस के कड़े पहरे में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में राजस्थान सशस्त्र पुलिस के सिपाही की बेटी से ब्याह रचाया। राजाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर कुख्यात डकैत शिवदत्त को राजाखेड़ा की मोना के साथ विवाह के लिए गत 24 नवम्बर को कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच सेवर जेल से राजाखेड़ा लाया गया था। न्यायालय ने शिवदत्त को विवाह के लिए पुलिस निगरानी में विवाह की अनुमति दी थी। उन्होंने बताया कि करीब चौबीस से अधिक लूट, अपहरण और अन्य संगीन मामलों में विचाराधीन अपराधी डकैत शिवदत्त ने कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच राजस्थान सशस्त्र पुलिस के सिपाही रूप सिंह की बेटी मोना से विवाह की रस्म अदा की। सूत्रों ने बताया कि डकैत शिवदत्त एक बार पेरोल अवधि पूरी होने के बाद पुन: जेल नहीं पहुंच कर फरार हो गया था। इसी कारण विवाह स्थल और और उसके आसपास कडेþ सुरक्षा प्रबंध किए गए, ताकि वह फिर से चकमा देकर भाग नहीं सके। न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक डकैत शिवदत्त को मोना से विवाह की रस्म पूरी होने के बाद पुन: सेवर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मोना हाई स्कूल तक पढ़ी हुई है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:41 PM
युद्ध के साए से निकलें भारत-चीन : दाई

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20880&stc=1&d=1354729275

बीजिंग। भारत के साथ सीमा वार्ता में शामिल चीन के मुख्य वार्ताकार दाई बिनगुओ ने नई दिल्ली और बीजिंग के बीच दो हजार साल पुराने सम्बंध का उल्लेख करते हुए कहा है कि दोनों को देश को 1962 के युद्ध के साए से बाहर निकलकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। दोनों देशों के बीच 15 दौर की वार्ता में शामिल हो चुके 71 वर्षीय दाई ने कहा कि चीन और भारत के बीच दो हजार साल पुराने सम्बंध में हम 99.9 फीसदी समय मित्र रहे हैं, जबकि कड़वाहट का अनुभव महज 0.1 फीसदी है। दाई अगले साल मार्च में सेवानिवृत होने वाले हैं। उन्होंने भारत के चार वरिष्ठ अधिकारियों ब्रजेश मिश्रा, जे. एन. दीक्षित, एम. के. नारायणन और मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ सीमा मुद्दे पर वार्ता की है। उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों का मानना है कि दोनों देशों को आगे बढ़ने की भावना के साथ अतीत के साये से बाहर निकलना चाहिए। अतीत से सीख लेना चाहिए, न कि यह हमें उज्ज्वल भविष्य बनाने के प्रयास में बाधा बने। मैं इस विचार से पूरी तरह सहमत हूं। दाई ने कहा कि अगर इच्छा है तो कुछ भी असंभव नहीं है। जब तक हम दोस्त रहने के प्रति समर्पित हैं, एक दूसरे को दुश्मन नहीं मानते हैं और सह-अस्तित्व तथा समान सहयोग को बढ़ावा देते हैं, तो हम अपने लोगों और पूरी मानवता के हित में चमत्कार करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के साथ शांतिपूर्ण विकास को आगे बढ़ाने तथा मित्रवत एवं सहयोगात्मक सम्बंध विकसित करने के लिए चीन प्रतिबद्ध है। दाई ने कहा कि मेरे विचार में भारत रणनीतिक रूप से स्वतंत्र राष्ट्र है। वह किसी के कहने या आदेश पर नहीं चलेगा। गुटनिरपेक्ष आंदोलन का अगुवा होने के चलते भारत अपनी पारंपरिक स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम रहेगा और क्षेत्र तथा बाहर में शांति एवं विकास में योगदान देगा। भारत और अमेरिका के बीच परस्पर सम्मान के आधार पर सामान्य रिश्ते बनाने के प्रयासों का स्वागत करता है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:42 PM
एमनेस्टी ने की बल प्रयोग की जांच की मांग

मैक्सिको सिटी। मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मैक्सिको पुलिस द्वारा राष्ट्रपति एनरिके पेना नीटो के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ कथित रूप से बल प्रयोग किए जाने की जांच की मांग की है। अधिकारियों ने कल बताया था कि शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर 69 लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समूह का कहना है कि हिरासत में लिए गए ‘कई’ लोग हिंसक गतिविधयों में शामिल नहीं थे। एमनेस्टी ने एक बयान में कहा कि विरोध प्रदर्शनकारियों, पत्रकारों और राहगीरों पर अधिक बल के प्रयोग की खबरों एवं सबूतों की तुरंत, निष्पक्ष और व्यापक तरीके से जांच की जानी चाहिए। वहीं मीडिया अधिकार समूह ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने अधिकारियों से, हिरासत में लिए गए दो स्वंतत्र फोटोग्राफरों, रोमानिया की मिरसिया तोपोलिआनो और मैक्सिको के ब्रैंडन डैनियल बजन की रिहाई की मांग की है। शनिवार को नीटो के शपथग्रहण के दौरान हुए प्रदर्शनों के दौरान कथित तौर पर हिंसा हुई थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:44 PM
फ्रांस रासायनिक हथियारों पर अपनाएगा कड़ा रुख

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20881&stc=1&d=1354729456

ब्रुसेल्स। फ्रांस ने कहा है कि वह सीरिया के रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के खतरे पर कड़ा रुख लेगा, लेकिन इससे पहले इस आशय की खबरों की पुष्टि की जरूरत है। फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फाबियस ने कल नाटो देशों के अपने समकक्षों से बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा कि हाल के दिनों में सीरिया के रासायनिक हथियार जमा करने संबंधी रिपोर्ट की ‘पुष्टि नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा कि अगर सीरिया से इस खतरे की पुष्टि होती है, तो इसका मतलब होगा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल प्रतिक्रिया की मांग। फाबियस ने कहा, फ्रांस का कड़ा रुख है’, जैसा कि नाटो संगठन के अन्य सदस्य का। उल्लेखनीय है कि नाटो ने सीरिया की अशांत सीमा पर पैट्रियट मिसाइल तैनात करने के तुर्की के आग्रह पर सहमति जताई है। अमेरिका के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया था कि सीरिया ने एक स्नायु गैस बनाने के लिए रसायन को मिलाना शुरू कर दिया है, जबकि सीएनएन ने रिपोर्ट दी थी कि दमिश्क इस जहरीली गैस का इस्तेमाल उसकी ओर बढ़ते विदे्राहियों के खिलाफ कर सकता है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:45 PM
अमेरिका ने सीरिया को चेताया

वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया की बशर अल असद सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वह रासायनिक हथियारों का उपयोग करती है, तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे। अमेरिका ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ सलाह-मशविरे कर रहा है और सीरिया में स्थिति पर गहराई से नजर भी रखे हुए है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा कि हम लगातार स्पष्ट कर रहे हैं कि अगर असद सरकार, विपक्षियों को हो रहे लाभ और अपने बर्बर हमलों के नाकाम रहने से चिंतित होकर रासायनिक हथियारों का उपयोग करती है, या फिर इनके प्रसार में शामिल होती है, तो इसके नतीजे उसे भुगतने होंगे। कार्नी ने कहा कि यह एक गंभीर मसला है और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति एवं कई अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी गंभीरता से ले रहे हैंं। हम सीरिया में प्रसार की दृष्टि से संवेदनशील सामग्री और सुविधाओं पर गहराई से नजर रखे हुए हैं और हम मानते हैं कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के जखीरे अभी वहां की सरकार के नियंत्रण में हैं। हमारी नजर उस पर बनी हुई है। इसके इतर मैं खुफिया मामलों पर चर्चा नहीं कर सकता।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:45 PM
ईरानी दावों का व्हाइट हाउस ने किया खंडन

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के उन दावों का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि उसने एक अमेरिकी ड्रोन को अपने वायु क्षेत्र में प्रवेश के बाद कब्जे में कर लिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे हम साबित कर सकें कि ईरान का दावा सही है। कार्नी, फारस की खाड़ी में ईरान के वायु क्षेत्र में प्रवेश के बाद अमेरिका के एक ड्रोन विमान को कब्जे में लेने के ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉॅर्प्स नौसेना बलों के दावे सम्बंधी सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस बात का हमारे पास कोई सबूत ही नहीं है, उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करूंगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:46 PM
सरकार नहीं जानती, कैसे हुई थी अंबेडकर की मौत

नई दिल्ली। भारत सरकार के पास संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मौत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है । सुनने में यह भले ही गलत लगे, लेकिन सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी में केंद्र सरकार ने यही जवाब दिया है । आरटीआई अधिनियम के तहत दायर आवेदन के जवाब में केंद्र के दो मंत्रालयों और अंबेडकर प्रतिष्ठान ने अपने पास अंबेडकर की मौत से जुड़ी कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है । एक मंत्रालय के जन सूचना अधिकारी ने यह भी कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मांगी गई सूचना किस विभाग से संबद्ध है । आरटीआई कार्यकर्ता आर एच बंसल ने राष्ट्रपति सचिवालय में आवेदन दायर कर पूछा था कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की मौत कैसे और किस स्थान पर हुई थी ? उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या मृत्यु उपरांत उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया था । पोस्टमॉर्टम की स्थिति में उन्होंने रिपोर्ट की एक प्रति मांगी थी । आवेदन में यह भी पूछा गया था कि संविधान निर्माता की मृत्यु प्राकृतिक थी या फिर हत्या । उनकी मौत किस तारीख को हुई थी, क्या किसी आयोग...समिति ने उनकी मौत की जांच की थी ? राष्ट्रपति सचिवालय ने यह आवेदन गृह मंत्रालय के पास भेज दिया जिस पर गृह मंत्रालय द्वारा आवेदक को दी गई सूचना में कहा गया है कि ‘डॉ. अंबेडकर की मृत्यु और संबंधित पहलुओं’ के बारे में मांगी गई जानकारी मंत्रालय के किसी भी विभाग, प्रभाग और इकाई में उपलब्ध नहीं है । मंत्रालय ने आगे कहा है कि क्योंकि यह सोचा गया कि इसकी जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पास होगी, इसलिए आपका आवेदन इस मंत्रालय को भेज दिया गया । जवाब में कहा गया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आवेदन डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन को भेज दिया और फाउंडेशन ने भी इस बारे में अपने पास कोई जानकारी नहीं होने की सूचना देकर आवेदन वापस गृह मंत्रालय को भेज दिया । अंत में गृह मंत्रालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी ने आवेदक को दिए जवाब में कहा है कि इससे आगे अब उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह सूचना किस विभाग से संबंधित है । वरिष्ठ पत्रकार एवं दलित चिंतक अनिल चमडिया का इस बारे में कहना है कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार डा अंबेडकर की मौत बीमारी से हुयी थी और इस बारे में एक तबके ने हाल में ही विवाद खड़ा किया है। दूसरी ओर महिर्ष दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा इस बारे में आरटीआई के तहत दिया गया जवाब अपने आप में आश्यर्चजनक है, क्योंकि अब तक पाठ्य पुस्तकों में यही पढ़ाया जाता रहा है कि डा अंबेडकर की मौत बीमारी से हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होने के बारे में कहना अपने आप में काफी चकित करने वाला है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:47 PM
मानहानि से जुडे प्रकरण में दिग्विजय सिंह ने बयान दर्ज कराए

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां अदालत में उनकी ओर से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के खिलाफ मानहानि के मामले में लगाए गए मुकदमे को लेकर बयान दर्ज कराए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) रामप्रसाद सोनकर की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री सिंह लगभग दो घंटे रहे। अपने अधिवक्ता अजय गुप्ता के साथ मौजूद सिंह ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उनके ऊपर भारतीय जनता पार्टी नेता उमा भारती ने नवंबर 2003 में पत्रकार वार्ता करके भ्रष्टाचार संबंधी आरोप लगाए थे, जो अखबारों में प्रकाशित हुए। इससे उनकी मानहानि हुई है। सिंह ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में इस तरह के आरोप पहले कभी नहीं लगाए गए। इस मामले में वर्ष 2003 में ही सिंह ने यहां अदालत में भारती के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। सिंह ने अपने बयान में कहा कि वर्ष 2003 के अंत में राज्य में भाजपा की सरकार बन गई, लेकिन उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की न तो जांच कराई गई और न ही आरोप सिद्ध किए गए। उमा भारती की ओर से अधिवक्ता हरीश मेहता ने सिंह के बयानों पर प्रतिपरीक्षण किया। यह प्रक्रिया सुनवाई की अगली तिथि 17 दिसंबर को भी जारी रहेगी। अदालत ने अधिवक्ता मेहता से कहा कि उस दिन उमा भारती अदालत में उपस्थित रहें।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:47 PM
भेदिया कारोबार मामले में गुप्ता को जमानत

न्यूयार्क। भारतीय मूल के गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को अपीलीय अदालत से राहत मिली है। गुप्ता को एक करोड़ डालर के मुचलके पर जेल से बाहर रहने की इजाजत दी गई है और इस दौरान वह भेदिया कारोबार के मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ सकेंगे। गुप्ता की जेल की सजा आठ जनवरी से शुरू होनी थी। उन्होने इस आदेश के खिलाफ अपील अदालत में अर्जी लगा कर जमानत पर बाहर बने रहने की छूट मांगी थी। 64 साल के गुप्ता इस आपको दोषी ठहराए जाने को चुनौती देंगे। दो न्यायाधीशों की पीठ ने कल गुप्ता पक्ष में सुनवाई की और अपने आदेश में कहा, ‘इस याचिका को मंजूर किया जाता है।’ पीठ ने अपने आदेश में आत्मसमर्पण की तारीख पर स्थगन आदेश जारी किया है और वह मुचलके पर जेल से बाहर रहेंगे।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:47 PM
अब्बास ने कहा कि यह वक्त है हमास के साथ फलस्तीनियों की एकता का

रमल्ला। फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि समय आ गया है जब फलस्तीनियों को गाजा पर शासन करने वाले कट्टरपंथी हमास के साथ एकजुट हो जाना चाहिए। अब्बास ने कल फलस्तीनी नेतृत्व की एक बैठक में यह आह्वान किया, जिसमें हमास के उप प्रधानमंत्री नसीरूद्दीन अल शाएर भी शामिल हुए। अब्बास ने कहा कि यह वक्त गंभीरता से सुलह-सफाई के गंभीर प्रयास और इसके लिए मिस्र की मध्यस्थता के लिए सम्पर्क करने का है। प्रतिद्वन्द्वी फतह पार्टी के प्रमुख अब्बास ने कहा कि हमें लम्बे समय से चले आ रहे सवाल के हल के लिये मिस्र में नेतृत्व के साथ बैठक पर सहमति की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि फलस्तीनी विधायी चुनाव में इस्लामियों की जीत के बाद सन् 2006 से हमास और फलस्तीनियों के बीच तनाव व्याप्त है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:53 PM
महर्षि अरविंद को 62वीं पुण्यतिथि पर देशभर के अनुयायियों ने श्रद्धांजलि दी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20882&stc=1&d=1354730028

पुडुचेरी। संत एवं दार्शनिक कवि महर्षि अरविंद को उनकी 62 वीं पुण्यतिथि पर आज देशभर में श्रद्धांजलि दी गयी। आश्रम सूत्रों ने बताया कि अनुयायी आश्रम परिसर में आज तड़के से ही महर्षि अरविंद और उनकी आध्यात्मिक सहयोगी मदर (मीरा अलफासा) की समाधि के निकट ध्यान लगाकर बैठे। इस आश्रम की स्थापना 1926 में की गई थी। अनुयायी उस कमरे में भी गए, जहां अरविंद ने अपने आध्यात्मिक प्रयोग किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। महर्षि अरविंद की 78 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 09:55 PM
शिक्षकों की पिटाई के कारण मौत की सूचना के बाद सभी स्तब्ध

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पाथाखेड़ा के एक प्राथमिक स्कूल के सात वर्षीय छात्र असलम की शिक्षकों की पिटाई के बाद कल राजधानी भोपाल में इलाज के दौरान मौत की सूचना के बाद यहां सभी स्तब्ध रह गए। सारणी थाना पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में एक शिक्षक बिरजू सोनारिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि विजयराम भगत की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। सारणी थाना पुलिस का कहना है कि यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर पाथाखेड़ा में कक्षा चौथी के छात्र असलम के साथ 16 नवंबर को शिक्षकों द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट तीन दिसंबर को थाने में दर्ज कराई गई। इस बीच रीढ की हड्डी में चोट का इलाज पहले बैतूल और फिर नागपुर में कराया गया। प्रारंभिक तौर पर इलाज कराने की पहल शिक्षकों ने ही की, लेकिन मामला गंभीर होता देख वह भाग निकले। मामला मीडिया में आया और बालक को हाल में इलाज के लिए भोपाल के प्रमुख हमीदिया अस्पताल में भेजा गया। कल वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि उसे बेहतर इलाज नहीं मिला। इस बीच पुलिस ने सोमवार को शिक्षकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था। बालक की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आज छात्र के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उसके सम्मान में अवकाश कर दिया। इस घटना से स्कूल के प्राचार्य जुगलकिशोर सरयाम, सभी शिक्षक और छात्र भी दुखी हैं। बताया गया है कि स्कूल परिसर में एक बाल्टी क्षतिग्रस्त होने की घटना के बाद छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई थी।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 10:27 PM
खुदरा एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव लोकसभा में गिरा
सपा और बसपा के मतदान के बहिष्कार ने सरकार को बचाया

नई दिल्ली। मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के खिलाफ लोकसभा में पेश विपक्ष का प्रस्ताव आज गिर गया। प्रस्ताव पर मत विभाजन से पहले ही सरकार को राहत देते हुए सपा और बसपा सदस्य सदन से वाकआउट कर गये। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की ओर से रखे गये इस प्रस्ताव कि ‘ये सभा सरकार से सिफारिश करती है कि वह मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने संबंधी अपने निर्णय को तत्काल वापस ले,’ के पक्ष में 218 जबकि विरोध में 253 मत पडे। सदन ने इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय की ओर से रखे गये विदेशी मुद्रा प्रबंध कानून (फेमा) में कुछ संशोधन किये जाने संबंधी प्रस्ताव को भी 254 के मुकाबले 224 मतों से नामंजूर कर दिया। विपक्ष का प्रस्ताव गिरने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले को अब सदन की मंजूरी भी मिल गयी है। विपक्ष के इस प्रस्ताव को परास्त करने में 22 सदस्यों वाली सपा और 21 सदस्यों वाली बसपा की बडी भूमिका रही। दोनों पार्टियों ने हालांकि एफडीआई का विरोध किया, लेकिन मत विभाजन से पहले ही सदन से वाकआउट कर गये। इससे पहले खुदरा एफडीआई पर दो दिन चली चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने विपक्ष के इन आरोपों को गलत बताया कि सरकार की ओर से सदन में दिए गए इस आश्वासन का उल्लंघन किया गया है कि एफडीआई के बारे में अंतिम निर्णय करने से पूर्व सभी राजनीतिक दलों, मुख्यमंत्रियों और अन्य संबद्ध पक्षों से विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी राजनीतिक दलों से बातचीत या पत्र व्यवहार किया गया। देश भर के किसानों के 12 मान्य संगठनों तथा उपभोक्ताओं के 17 संगठनों को इस बारे में पत्र लिखा गया और इन सभी किसानों और उपभोक्ता संगठनों ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर सरकार के फैसले का समर्थन किया था। शर्मा ने कहा कि इसके अलावा 21 राज्यों में से 11 कृषि प्रधान राज्यों ने सरकार के एफडीआई फैसले का समर्थन किया तथा केवल सात राज्यों ने विरोध किया। सुषमा ने चर्चा का जवाब देते हुए सरकार से सवाल किया कि जब मुख्य विपक्षी दल भाजपा एफडीआई के सरकार के फैसले से सहमत नहीं हुआ तो वह आम सहमति बनने का दावा कैसे कर सकती है। उन्होंने दलील दी कि सदन में इस दो दिन की चर्चा में भी जिन 18 दलों ने हिस्सा लिया उनमें से सपा और बसपा सहित 14 ने एफडीआई का विरोध किया है और अगर उन 14 दलों के सदस्यों की संख्या जोड़ ली जाए तो उनकी संख्या 282 हो जाती है जो बहुमत से कहीं अधिक है जबकि जिन दलों ने इसका समर्थन किया है उनकी संख्या केवल 224 होती है। निर्दलीय हसन खान ने भी फेमा पर पेश अपना संशोधन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार के जवाब से संतुष्ट हैं। अपना प्रस्ताव गिरने के बाद संसद परिसर में प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा ने कहा कि जोड तोड से सरकार ने संसद में संख्या जरूर जुटा ली और अब चुनाव में उनको असली जवाब देगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी दृष्टि से सरकार सदन में जीती है लेकिन नैतिक रूप से उसकी हार हुई है। इससे पहले सुबह चर्चा को आगे बढाते हुए माकपा ने बासुदेव आचार्य ने सरकार के इस दावे को गलत बताया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने से किसानों और खुदरा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एफडीआई से किसानों और छोटे दुकानदारों का ही सबसे अधिक अहित होगा। जद यू के शरद यादव ने एफडीआई के विरोध में हुए बंद में शामिल होने वाले कुछ दलों की ओर से अब सदन में इस मुद्दे पर सरकार का साथ दिए जाने की स्थिति में उन्हें आगाह किया कि इतिहास इसके लिए उन दलों को माफ नहीं करेगा। एफडीआई के मसले पर सरकार द्वारा सर्वसम्मति कायम नहीं किए जाने पर एतराज जाहिर करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सत्ता पक्ष के इन आरोपों को गलत बताया कि भाजपा ने कभी खुद केंद्र की सत्ता में रहते हुए एफडीआई का समर्थन किया था। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र की शुरूआत से ही भाजपा मत विभाजन वाले नियम के तहत एफडीआई पर चर्चा कराने की मांग पर अड गयी और लगातार पांच दिन दोनों ही सदनों की बैठक बाधित रही। अंतत: सरकार ने विपक्ष की मांग मान ली। राज्यसभा इस मुद्दे पर छह और सात दिसंबर को चर्चा करेगी। उच्च सदन में मत विभाजन सात दिसंबर को होगा।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:08 PM
विपक्ष ने कहा : एफडीआई पर तटस्थ रहने वालों दलों को इतिहास माफ नहीं करेगा

नई दिल्ली। लोकसभा में मत विभाजन के तहत मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर कल शुरू हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए विपक्ष ने सरकार से अपने इस फैसले को वापस लेने का आग्रह किया और इस मुद्दे पर तटस्थ रुख अपनाने वाले राजनीतिक दलों को आगाह किया कि इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। माकपा ने बासुदेव आचार्य ने सरकार के इस दावे को गलत बताया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने से किसानों और खुदरा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एफडीआई से किसानों और छोटे दुकानदारों का ही सबसे अधिक अहित होगा। उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने से अगर रोजगार के अवसर बढें, उत्पादन बढे या देश में नयी तकनीक आए तो वाम दल भी इसका समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन चूंकि इसका उल्टा होने जा रहा है, इसीलिए वे इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। माकपा नेता ने सरकार के इस आरोप को गलत बताया एफडीआई मुद्दे पर वामपंथी दलों में असंगति है। उन्होंने कहा कि इस मामले में असंगति सरकार में है। उन्होंने याद दिलाया कि राजग के शासन के समय जब एफडीआई लाने का प्रयास किया गया था तब राज्यसभा में विपक्ष के नेता की हैसियत से वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उसकी मुखालफत करते हुए पत्र तक लिखा था। यही नहीं उस समय लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक प्रियरंजन दासमुंशी ने एफडीआई लाने के राजग के प्रयास को ‘राष्ट्र-विरोधी’ तक करार दिया था।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:36 PM
गांधी के पत्रों की नीलामी रोकने को सोनिया गांधी को पत्र

कानपुर। विदेशों में महात्मा गांधी की वस्तुओं की नीलामी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले गांधीवादी लेखक और पदमश्री से सम्मानित गिरिराज किशोर ने लंदन में गांधी के पत्रों की 12 दिसंबर को होने वाली नीलामी रोकने के लिये हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को पत्र लिखा है । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इंग्लैंड में नीलामी करने वाली एजेन्सी सोदबी एक बार फिर गांधी जी के दो पत्र और भारतीय संविधान की एक प्रति की नीलामी कर रही है। इनमें से एक पत्र गांधी जी ने रविन्द्र नाथ टैगोर के बड़े भाई को लिखा था। किशोर ने आज बताया कि इंग्लैंड में महात्मा गांधी के पत्रों और संविधान की प्रति की 12 दिसंबर को होने वाली नीलामी के विरोध में उन्होंने 19 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि वह इस नीलामी को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने संस्कृति विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय को चाहिये कि वह इस संबंध में कोई कार्रवाई करें ताकि महात्मा गांधी की यह बहुमूल्य वस्तुयें किसी विदेशी के हाथ न लग सकें । कानपुर में रहने वाले लेखक गिरिराज किशोर का कहना है कि 19 नवंबर को सोनिया गांधी और संस्कृति मंत्री को भेजे गए पत्र का अभी तक उन्हें कोई जवाब नही मिला है और वह पत्र के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। किशोर इससे पहले 10 जुलाई 2012 को गांधी कैलनबाख के लिखे पत्रों की इंग्लैंड में होने वाली नीलामी के बारे में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख चुके है और उनसे इस नीलामी को रोकने को कहा था। किशोर का दावा है कि उनके पत्र के बाद सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से देश के संस्कृति मंत्रालय ने कैलनबाख के परिवार से संपर्क कर उस नीलामी को रोक दिया था। उनका कहना है कि उसके बाद सोनिया गांधी ने 10 जुलाई को मुझे पत्र लिखकर सूचित किया कि संस्कृति मंत्रालय इस प्रकार की स्थाई नीति बना रहा है ताकि भविष्य में होने वाली ऐसी नीलामियों को रोका जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले लंदन में 17 अप्रैल 2012 को बापू के खून से सनी मिट्टी और घास तथा कुछ अन्य सामान नीलाम किये जाने की खबर के बाद गिरिराज किशोर ने पद्मश्री सम्मान वापस करने और सत्याग्रह करने को भी कहा था और इस संबंध में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखे थे। किशोर ने आज कहा, ‘मेरी पुस्तक पहला गिरमिटिया के लिये मैंने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की और उन स्थानों पर जाकर शोध किया, जहां महात्मा गांधी ने भारतीय मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया था। बाद में इसको किताब के रूप में लिखा और उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।’ वर्ष 2007 में ‘पहला गिरमिटया’ के लेखक गिरिराज किशोर को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से नवाजा गया था। इस पुस्तक का अंग्रेजी में ‘द गिरमिटिया सागा’ शीर्षक से अनुवाद हुआ है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:54 PM
सरकार नहीं चाहती कि राज्यसभा चले : भाजपा

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि उच्च सदन की कार्यवाही ढंग से चले, क्योंकि पिछले कई दिनों से विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सपा और बसपा सदस्यों के हंगामे के चलते कामकाज अवरूद्ध हो रहा है। पार्टी ने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस मामले में सफाई देनी चाहिए। पार्टी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सभापति सभी दलों के नेताओं की बैठक बुला कर गतिरोध दूर करने के लिए बातचीत करें। उच्च सदन में आज शून्यकाल के दौरान जब उपसभापति पी. जे. कुरियन ने विपक्ष के नेता अरूण जेटली को इंडियन ओलंपिक संघ से जुड़ा एक मुद्दा उठाने को कहा, तो सपा के सदस्य आसन के समक्ष आकर सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने के मुद्दे पर विरोध जताते हुए नारेबाजी करने लगे। इस कारण जेटली अपनी बात नहीं शुरू कर सके। हंगामे का विरोध करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि पिछले कई दिनों से सरकार के समर्थक दलों के हंगामे के कारण गतिरोध बना हुआ है और ढंग से कामकाज नहीं हो पा रहा है। सदन में कामकाज नहीं होने के लिए पूरी तरह से सरकार ही जिम्मेदार है। नायडू की बात का समर्थन करते हुए जेटली ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्यों और सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे सदस्यों की नारेबाजी के चलते सदन में सामान्य ढंग से कामकाज नहीं हो पाना बेहद अफसोस की बात है। उन्होंने कहा, ‘क्या सरकार ने तय कर लिया है कि वह सदन में कामकाज नहीं होने देगी?’ जेटली ने कहा कि सभापति को सदन के नेता प्रधानमंत्री सिंह को निर्देश देना चाहिए कि वह सदन में आ कर इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करें। उल्लेखनीय है कि सदन में जिस समय सपा के सदस्य आसन के समक्ष आ कर सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने के मुद्दे पर विरोध कर रहे थे, कांग्रेस के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर इस मुद्दे के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर बसपा प्रमुख मायावती सहित उनके दल के सदस्यों ने मुंबई में संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर का स्मारक बनाए जाने के मुद्दे पर भारी हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका और बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन की बैठक दोपहर बारह बजे फिर शुरू होने पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा की ओर से मुंबई में अंबेडकर का स्मारक बनाए के मुद्दे पर एक बयान पढ़ा, जिसके बाद बसपा सदस्य शांत हो गए, लेकिन इसके फौरन बाद ही सपा के सदस्य आसन के समक्ष आ कर नारेबाजी करने लगे थे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सपा और बसपा सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण उच्च सदन में लगातार गतिरोध बना हुआ है और शीतकाल में केवल एक बार ही प्रश्नकाल हो पाया है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:58 PM
उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के 30 प्रतिशत पद रिक्त

नई दिल्ली। सरकार ने आज स्वीकार किया कि देश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के करीब 30 प्रतिशत पद रिक्त हैं। लोकसभा में नीरज शेखर के पूरक प्रश्न के उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा कि केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा की क्षमता एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाने के प्रयास के तहत 11वीं पंचवर्षीय योजना में 40 केंद्रीय पोषित संस्थाओं को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की कमी एक समस्या है और 30 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है। मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जैसे जैसे हम 12वीं पंचवर्षीय योजना की ओर आगे बढेंगे, हम इन रिक्तियों को भर पायेंगे। राजू ने कहा कि ऐसा देखने को आया है कि लोगों में शिक्षण को अपना पेशा बनाने की रूचि कम होती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षण को उद्योग से जोड़ने और शोध कार्यो को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा महौल तैयार किया जा रहा है कि दक्ष शिक्षकों को उच्च शिक्षा से जोड़ा जा सके।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:59 PM
असम में अहोम काल के स्मारकों का जीर्णोद्धार कर रहा है एएसआई

गुवाहाटी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अहोम काल से जुड़े स्मारकों और मंदिरों का जीर्णोद्धार करेगा। एएसआई इस काम में ऐसे पदार्थों का उपयोग करेगा, जिससे ये स्मारक अपने वास्तविक काल जैसे ही नजर आएंगे। एएसआई के पुरातत्वविद एसएस गुप्ता ने कहा, ‘हम सीमेंट प्लास्टर को हटाना चाहते हैं जो पिछले जीर्णोद्धार के दौरान उपयोग किया गया था और वास्तविक पदार्थों का उपयोग करेंगे।’ वर्ष 1228 से 1826 तक चले अहोम काल में बने सिबसागर शहर के शिव मंदिर, गौरीसागर टैंक, गौरीसागर शिव मंदिर और चराइदियो मैदाम (अहोम के राजाओं का कब्रिस्तान) का जीर्णोद्धार किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना का उददेश्य स्मारकों, मंदिरों और ढांचों को पुराना रूप देना और यह सुनिश्चित करना है कि हमारे धरोहर संरक्षित रहें। गुप्ता ने कहा कि गौरीसागर मंदिर में काम शुरू हो चुका है और इसके लिए लाइम सुरखी प्लास्टर का उपयोग किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
05-12-2012, 11:59 PM
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सांसदों ने जताया कड़ा रोष

नई दिल्ली। चीन की सेना द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं के संबंध में लोकसभा में किए गए एक सवाल का विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद पर सही जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने आज कड़ा रोष जताया। सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के लालजी टंडन ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या चीन की सेना द्वारा भारतीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं। इस पर खुर्शीद ने कहा कि कुछ चीजों पर चीन और भारत के बीच सहमति नहीं हुई है। दोनों के बीच कोई साझा अंकित वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है। उनके इतना कहते ही भाजपा समेत लगभग विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर उनके उत्तर से असंतोष जाहिर करने लगे। इस पद विदेश मंत्री ने कहा कि सदस्य बातों को समझना ही नहीं चाहते हैं, तो कैसे चलेगा। भाजपा सदस्य उनके बयान को रिकार्ड से निकाले जाने की मांग करने लगे, जिस पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि वह कार्यवाही रिकार्ड मंगा कर देखेंगी। उन्होंने कहा कि सदस्य आक्रोशित हैं, तो इस विषय पर चर्चा कराई जा सकती है। इस पर किसी सदस्य ने नियम 193 के तहत चर्चा की मांग की। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदस्य नोटिस भेजें, तो वह किसी भी नियम के तहत चर्चा कराने को तैयार हैं। प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा के बाद भी विपक्षी सदस्यों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सपा नेता मुलायम सिंह यादव भी अपने स्थान से खड़े होकर कुछ कहते सुने गए, लेकिन शोरगुल के बीच उनकी बात सुनी नहीं जा सकी।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:01 AM
पत्रकारों की जानकारी एकत्र कर रही है पाकिस्ताननी खुफिया एजेंसी : रिपोर्ट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी (एमआई) ने पत्रकारों और स्तंभकारों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान छेड़ रखा है। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के अनुसार एमआई से जुड़े लोग पत्रकारों एवं स्तंभकारों के घरों तक जाकर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। उनके धर्म, पासपोर्ट और बैंक खातों की जानकारी एकत्र की जा रही है। अखबार का कहना है कि इसके लिए खुफिया एजेंसी ने दो पृष्ठ का फार्म बनाया है जिस पर पत्रकारों के बारे में जानकारी लिखी जा रही है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया जगत के करीब 100 लोगों की सूची है, जिनके बारे में जानकारी ली जा रही है। ‘द न्यूज’ की संवाददाता मारियाना बाबर का कहना है कि उनसे कल दो ‘भ्रद’ अधिकारियों ने संपर्क किया था, जिन्होंने खुद को एमआई से जुड़े बताया और कहा कि वे लोग उनके घर कई बार गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:09 AM
कनाडा के प्रांतीय मंत्री ने कहा मधुमेह एक वैश्विक समस्या

जालंधर। मधुमेह को किसी एक देश या समुदाय की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या करार देते हुए कनाडा के एक प्रांतीय मंत्री ने आज यहां कहा है कि अपने जीवन स्तर पर थोड़ा परिवर्तन कर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे मधुमेह के बारे में पंजाब के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यहां आये कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के वित्त मंत्री माइकल दा जोंग ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मधुमेह किसी एक मुल्क की, समाज की या समुदाय की बीमारी नहीं है वरन आज यह एक वैश्विक समस्या बन चुकी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने बदलते जीवन स्तर और खान पान के कारण इस समस्या का सामना कर रहे हैं हालांकि थोडी सावधानी बरती जाए तो इस समस्या से निजात पाया जा सकता है । इसके लिए हमें अपने खान पान पर नियंत्रएण करना होगा और नियमित तौर पर भ्रमण तथा कसरत करना जरूरी है।’ जोंग ने कहा, ‘मैं यहां किसी राजनीतिक यात्रा पर नहीं हूं। मैं यहां पंजाब के लोगों के बीच मधुमेह के बारे में जागरूकता अभियान चलाने आया हूं। हम चाहते हैं कि कोई भी इस बीमारी से पीडित नहीं हो। इसलिए हम लोगों को एक पतली किताब भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें मधुमेह संबंधी तमाम जानकारी है।’ ब्रिटिश कोलंबिया के मंत्री ने यह भी कहा कि उनका यह जागरूकता अभियान दो हफ्ते का है। उन्होंने शनिवार से चंडीगढ से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनका कार्यक्रम मधुमेह के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए अमृतसर जाने का है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोंग के साथ आये ब्रिटिश कोलंबिया के भारतीय मूल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुलजार सिंह चीमा ने कहा कि वर्तमान दौर में खान पान की दिक्कत के कारण मधुमेह की समस्या आती है। लोग, खास तौर से युवा वर्ग जंकफूड अधिक खा रहा है और उसके अनुरूप वह मेहनत नहीं कर पाते हैं। चीमा ने कहा, ‘पंजाब के लोगों में इसकी समस्या थोड़ी अधिक हो सकती है क्योंकि जीवन स्तर में बदलाव के बाद हमने काम करना बंद कर दिया है। पहले लोग खेतों में काम करते थे लेकिन अब यह दूसरे प्रदेशों से आये श्रमिक कर रहे हैं।’ एक सवाल के उत्तर में चीमा ने कहा, ‘ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले भारतीय परिवारों में से हर चौथे परिवार में कोई न कोई इस बीमारी से पीड़ित है। कनाडा में रहने वाले अन्य लोगों की अपेक्षा दक्षिण एशियाई मूल के लोगों में इस बीमारी का खतरा 25 फीसदी अधिक होता है।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:13 AM
मेरे खिलाफ मामले के पीछे आईयूएमएल नेता का हाथ : अच्युतानंदन

तिरुवनंतपुरम। ‘तोहफे में जमीन सौंपने’ के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन के खिलाफ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के मुकदमा चलाने की तैयारियों के बीच माकपा के कद्दावर नेता ने आज आरोप लगाया कि इस मामले में उन्हें फंसाने में आईयूएमएल नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पी. के. कुन्हालीकुट्टी का हाथ है। अपने खिलाफ आरोप पत्र दायर के लिए सरकार के राज्यपाल से अनुमति मांगने की तैयारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 88 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मेरी तरफ से लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाइयों का यह कुन्हालीकुट्टी के तरफ से बदला है।’ अच्युतानंदन के खिलाफ मामला कासरगोड जिले में अपने रिश्तेदार टी. के. सोमन को भूखंड आवंटन में मानदंडों का कथित तौर पर उल्लंघन करने से संबंधित है। यह मामला उस समय का है, जब अच्युतानंदन राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दावा किया कि वह अपने खिलाफ कदम का साहस के साथ सामना करेंगे। अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की प्रतिशोधी मंशा का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अच्युतानंदन वस्तुत: ‘आइसक्रीम पार्लर सेक्स स्कैंडल’ का जिक्र कर रहे थे। करीब 15 साल पुराना यह मामला कोझीकोड में आइसक्रीम पार्लर का महिलाओं के यौन शोषण के लिए मुखौटे के तौर पर करने से संबंधित था। यद्यपि इस मामले में कुन्हालीकुट्टी का नाम अक्सर आता रहा लेकिन वह इस मामले में कभी आरोपी नहीं बने।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:20 AM
जब गुरूदास दासगुप्ता ने कम्युनिस्टों को कांग्रेस बनाने वाला बताया

नई दिल्ली। लोकसभा में एफडीआई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान आज सदस्य आश्चर्य में पड़ गए, जब भाकपा सदस्य गुरूदास दासगुप्ता ने दावा किया कि कांग्रेस को बनाने वालों में उनकी पार्टी का योगदान रहा है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे असहमति व्यक्त करते हुए देखी गई। नियम 184 के तहत चर्चा के दौरान गुरूदास दासगुप्ता ने सत्तापक्ष से कहा कि आप यह नहीं समझे कि कांग्रेस को केवल आपने बनाया है। कांग्रेस को हम सबने बनाया है। कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में हम (कम्युनिस्ट पार्टी) मौजूद थे। सोनिया गांधी इस पर असहमति व्यक्त करती देखी गई। इसके बाद वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि आप इतिहास को पढें। आप कांग्रेस से 1941 में अलग हो गए थे और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का आपने विरोध किया था। इस पर दासगुप्ता ने कहा, ‘मुझे इतिहास के बारे में पता है, शर्मा इतिहास में फिर झांके। इतिहास 1920 में समाप्त नहीं होता और न ही यह 1942 में समाप्त होता है। इस अवधि के बीच में भी इतिहास है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाएं।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:27 AM
ब्लेक जाएंगे भूटान, बांग्लादेश के दौरे पर

वाशिंगटन। ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक इस सप्ताह आयरलैंड में ‘आॅर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एंड कोआपरेशन इन यूरोप’ (ओएससीई) की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेंगे और फिर भूटान तथा बांग्लादेश भी जाएंगे। एक अधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि डबलिन में ब्लेक ओएससीई के, मानवाधिकारों, चुनाव, सीमा सुरक्षा, भ्रष्टाचार निरोधक विषयों के वार्ताकारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और किरगिज गणराज्य के प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। एक अधिकारी ने कल बताया कि डबलिन से ब्लेक आठ दिसंबर को ढाका जाएंगे, जहां वह ‘वीमन्स इन्टरप्रीनरशिप सिम्पोजियम’ को संबोधित करेंगे। ढाका में वह बांग्लादेशी अधिकारियों, समाज के नेताओं तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और श्रम, विकास, प्रशासन और व्यापार के द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बांग्लादेश से 11 दिसंबर को ब्लेक भूटान जाएंगे, जहां वह दक्षिण एशिया में महिलाओं और लड़कियों के विकास के लिए अमेरिकी सहयोग सहित आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:29 AM
‘कौशल अंतराल’ दूर करने में भारत की मदद करेगा स्विट्जरलैंड: राजदूत

मुंबई। भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डाक्टर लिनस वॉन कास्टेलमूर ने कहा है कि स्विट्जरलैंड ‘मध्यस्तर पर कौशल अंतराल’ दूर करने के लिए भारत की मदद करेगा। राजभवन में कल यहां राज्यपाल के. शंकरनारायणन से बात करते हुए राजदूत ने कहा कि भारत बड़ी संख्या में गुणवत्तापूर्ण इंजीनियर और शीर्ष प्रबंधन पेशेवर पैदा करता है और यहां श्रमिकों की बड़ी संख्या है लेकिन ‘मध्यस्तर पर कौशल वाले श्रमिकों’ की कमी है। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक प्रशिक्षण में मजबूत है और उनका देश भारत की ‘मध्य स्तर में कौशल अंतराल’ को दूर करने में मदद करेगा।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:37 AM
फिलीपीन में तूफान में मरने वालों की संख्या 15 हुई

मनीला। दूरदराज के इलाकों से कुछ और शव मिलने के बाद फिलीपीन में आये विनाशकारी तूफान में मरने वालों की संख्या 115 हो गयी है । क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडोन पानीजा ने बताया कि पर्वतीय न्यू बातान कस्बे में भूस्खलन और बाढ से 49 व्यक्ति मारे गये जबकि मिनदानाओ द्वीप में 51 व्यक्तियों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि न्यू बातान में मरने वालों में बचाव कार्य में लगा एक सैनिक भी है । उसी इकाई के अन्य छह सैनिक लापता हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं । एक अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मिनदानाओ में 12 अन्य व्यक्ति मारे गये हैं । अधिकारियों ने पहले ही मृतकों की संख्या बढने की आशंका प्रकट की थी ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:41 AM
यौन शोषण मामले की सुनवाई अगले सप्ताह

न्यूयार्क। अमेरिका में न्यूयार्क की एक अदालत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डामिनिक स्ट्रॉस कान के वकील तथा पूर्व प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को मामले की सुनवाई के दौरान अगले सप्ताह अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। अदालत ने कल अपने दो पैरे के आदेश में कहा कि उसके संज्ञान में है कि दोनों पक्ष इस विवाद को समाप्त करने के लिए परस्पर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच किस स्तर तक समझौता हुआ है और समझौते के विंदुओं से अदालत को अवगत कराने के लिए उन्हें मौजूद रहने को कहा गया है। आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि आईएमएफ के पूर्व प्रमुख को भी इस दौरान उपस्थित रहना है। अदालत ने सिर्फ उनके वकील तथा आरोप लगाने वाली महिला को ही हाजिर होने के लिए कहा है। आईएमएफ के पूर्व प्रमुख के न्यूयार्क तथा फ्रांस स्थित वकीलों ने भी स्वीकार किया है कि दोनों पक्षों के बीच समझौते की प्रक्रिया चल रही है। दोनों सूत्रों ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा गया है कि तिरेसठ वर्षीय कान उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला को 60 लाख डालर देने पर सहमत हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:51 AM
हेगल हो सकते हैं अमेरिका के रक्षा मंत्री

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के मंत्रिमंडल में पूर्व सीनेट चक हेगल को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है। छियासठ वर्षीय हेगल वर्तमान में राष्ट्रपति बराक ओबामा के सतर्कता सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं। ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति ने हेगल का नाम लगभग तय कर दिया है और माना जा रहा है कि ओबामा इसी सप्ताह उनसे इस सिलसिले में बातचीत कर सकते हैं। सूत्रों ने हालांकि यह भी कहा कि अब तक राष्ट्रपति की तरफ से इस संबंध में अंतिम निर्णय लिए जाने के बारे में उन्हें कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रक्षा मंत्रालय के साथ ही विदेश मंत्रालय में भी बदलाव कर सकते हैं और हिलेरी क्लिंटन की जगह किसी अन्य को एक या दो सप्ताह के भीतर विदेश मंत्री नियुक्त किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:55 AM
गुजरात में इस बार 655 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में

गांधी नगर। गुजरात में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार 655 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है और राजनीतिक समीकरणों में इनकी भूमिका अहम रहेगी। चुनाव आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार 182 विधानसभा सीटों पर 1666 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इनमें से 655 निर्दलीय हैं। पहले चरण में 87 सीटों पर होने वाले चुनावों में 381 निर्दलीय चुनाव मैदान में है और दूसरे चरण की 95 सीटों के लिए 274 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे हैं। हालांकि चुनावों में कुछ ही निर्दलीय उम्मीदवार विजयी होते है लेकिन राजनीतिक गठजोड में इनकी भूमिका अहम होती है। इस बार 16 ऐसी सीटें है जिन पर 16 से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक कई बार बडी राजनीतिक पार्टियां अपनी विरोधी पार्टियों के वोट काटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़ावा देती है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 12:56 AM
आत्मघाती हमले का प्रयास, दो पाक सैनिक मारे गए

इस्लामाबाद। विस्फोटकों से लदे वाहन में सवार दो आत्मघाती हमलवारों ने आज अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली क्षेत्र में सेना के एक शिविर को धमाके से उड़ाने का प्रयास किया जिसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये जबकि चार अन्य घायल हुए। सैन्य सूत्रों ने कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहर वाना के जराई नूर सैन्य शिविर की पहरेदारी कर रहे सैनिकों ने आज तड़के करीब सौ मीटर की दूरी पर एक वाहन में सवार दो आत्मघाती हमलावरों को देखा। सूत्रों ने कहा कि सैनिकों ने गोलियां चलाई जिसमें दोनों आत्मघाती हमलावर मारे गये लेकिन साथ वाहन में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो सैनिक भी मारे गये और चार अन्य घायल हुए। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आम तौर पर इस तरह के हमलों के लिए प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:39 AM
आईओसी का भारत को निलंबित करने का फैसला ‘चेतावनी’ है : भूटिया

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने आज आईओसी के भारत को निलंबित करने के फैसले को देश के खेल अधिकारियों के लिये चेतावनी करार किया और कहा कि आईओए को इस विवाद से बाहर निकलने के लिये ओलंपिक चार्टर के अनुसार अपने संविधान में बदलाव करना चाहिए। भूटिया ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यह निराशाजनक हालत है। मुझे लगता है कि हम जिस हालत में है, यह शर्मनाक है। यह फैसला देश के खेल प्रशासकों के लिये चेतावनी की तरह है लेकिन कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह निलंबन महत्वपूर्ण था। शायद इसे भारतीय खेलों में अच्छा बदलाव आयेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस विवाद के बावजूद मैं चाहता हूं कि खेल संहिता का अनुकरण किया जाये। मुझे खेल संहिता :जो ओलंपिक चार्टर की तरह है: की जरूरत महसूस होती है। आईओए को अपने संविधान में फेरबदल कर खेल संहिता को अपनाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आईओसी इसे खारिज करेगा।’ भूटिया ने निकट भविष्य में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ में कोई प्रशासनिक भूमिका निभाने की योजना से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने क्लब यूनाईटेड सिक्किम एफसी पर पूरा ध्यान लगा रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:42 AM
सोनी सोरी को मनोवैज्ञानिक परामर्श की जरूरत

रायपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने कहा है कि माओवादियों से कथित संबंध रखने को लेकर गिरफ्तार की गई आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी को मनोवैज्ञानिक परामर्श की जरूरत है ताकि वह मानसिक आघात से उबर सके जो उन्हें पुलिस हिरासत में मिला था। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य शमीना शफीक ने कहा है कि यदि सोनी को उचित मनोवैज्ञानिक परामर्श नहीं दिया गया तो उन्हें जीवित रह पाने में मुश्किल होगी। गौरतलब है कि शमीना ने कल रायपुर केंद्रीय कारागार का दौरा किया था जहां सोनी को रखा गया है। देश में नक्सलवाद से सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिला दंतेवाड़ा की एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका सोनी को पिछले साल अक्तूबर में दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें माओवादियों की ओर से एक निजी कंपनी से धन प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बाद में आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ पुलिस ने हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया है। शमीना ने बताया कि सोनी के साथ उन्होंने लंबी बातचीत की है। उन्हें मनोवैज्ञानिक मदद और बहुत ज्यादा परामर्श की जरूरत है। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श नहीं दिया जाता है तो इन परिस्थितियों में उनका जीवित रह पाना बहुत मुश्किल होगा। शमीना ने बताया कि सोनी ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा है। हालांकि उन्होंने इसमें मौजूद बातों का खुलासा करने से इनकार कर दिया। शमीना ने जेल में अन्य महिला कैदियों से भी मुलाकात की जिनमें माओवादियों का साथ देने के आरोप में हिरासत में रखी गई दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने जेल अधिकारियों को विशेष रूप से महिला कैदियों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श की व्यवस्था करने को भी कहा। शमीना ने कहा कि महिलाएं भावुक होती हैं। जब वे जेल में होती हैं और उनके परिवार के सदस्य उनसे मिलने नहीं आते हैं तब उन्हें मानसिक आघात पहुंचता है। इसके चलते उन्हें समय-समय पर मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत पड़ती है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जेल में पुलिसकर्मियों की कमी है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:43 AM
नेपाल के जरिए भारत में घुसने का प्रयास कर रहे हैं पीओके के युवा : केंद्र

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज बताया कि ऐसी खुफिया रिपोर्टें हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान से पूर्व उग्रवादी और कश्मीरी युवाओं ने नेपाल के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसने के प्रयास किए हैं। एंटनी ने अनिल देसाई के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि ऐसी खुफिया रिपोर्टें मिली हैं जो दर्शाती हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान से पूर्व उग्रवादियों सहित कश्मीरी युवाओं द्वारा नेपाल के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसने के प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों के परामर्श से भारत में लौटने वाले लोगों के अतीत की जांच के लिए सुदृढ तंत्र कायम किया है। उनसे सवाल किया गया है कि क्या यह सच है कि उदार पुनर्वास नीति का दुरूपयोग करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर आधारित कश्मीरी आतंवादी नेपाल सहित अवैध मार्गों से जम्मू कश्मीर में लौटने का प्रयास कर रहे हैं? एंटनी ने एन बालगंगा के एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पिछले तीन साल में जासूसी के तीन मामलों की सूचना मिली है जिनमें कथित तौर पर सेना के कार्यरत सैन्य कर्मियों को जासूसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में आरोपी सैन्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कानून और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आरोपी कर्मियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई शुरू की गयी है। एंटनी ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि इस साल नवंबर में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के दो प्रयास किए गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:43 AM
गांधी और कालबाख के बीच लिखे गए पत्र सुरक्षित : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि उसने महात्मा गांधी और कालबाख के बीच लिखे गए पत्रों को सुरक्षित रखा गया है। संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने नंदी येल्लैया के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। येल्लैया ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने कालबाख और गांधी के बीच लिखे गए पत्रों को सुरक्षित रखा है जिसमें महात्मा गांधी द्वारा तीन दशक से अधिक समय तक लिखे गए हजारों पत्र शामिल हैं। कटोच ने इसका सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि संस्कृति मंत्रालय से संबद्ध राष्ट्रीय अभिलेखागार, नयी दिल्ली ने करीब 1500 पत्र और दस्तावेज प्राप्त किए हैं। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा प्राप्त अहम दस्तावेज समय समय पर प्रकाशित किए जाते हैं जिन्हें आम लोगों को उपलब्ध कराए जाने होते हैं।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:44 AM
टैटू और अल्कोहल युक्त परफ्यूम में नमाज जायज नहीं: फतवा

देवबंद। देश के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम देवबंद ने कहा है कि शरीर पर टैटू गुदवाने और अल्कोहलयुक्त परफ्यूम का इस्तेमाल करने की स्थिति में नमाज जायज नहीं है। दारूल उलूम के फतवा जारी करने वाले विभाग ‘दारूल इफ्ता’ की ओर से जारी फतवे में यह बात कही गई है। संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद यह फतवा एक युवक की ओर से पूछे गए सवाल (प्रश्न संख्या-42175) के जवाब में दिया गया है। युवक ने सवाल किया था, ‘मेरे एक दोस्त की बांह पर टैटू है। वह इसे हटवाना चाहता है। इसमें 50 हजार रुपये से अधिक का खर्च आएगा। शरिया कानून के अनुसार बांह पर टैटू होने पर नमाज जायज है? मेरे दोस्त को क्या करना चाहिए?’ इसके जवाब में दारूल दफ्ता ने कहा, ‘चिकित्सकों की सलाह से इस टैटू को किसी भी सूरत में हटाया जाए।’ युवक ने इसके साथ ही एक और सवाल किया था, ‘ऐसे परफ्यूम के इस्तेमाल के बारे में आप हमें जानकारी दे सकते हैं जिसे अल्कोहल की थोड़ी मात्रा से बनाया गया है। क्या इस परफ्यूम का इस्तेमाल करके नमाज अदा की जा सकती है?’ इसके जवाब में दारूल इफ्ता ने कहा कि जिस परफ्यूम में अल्कोहल की मात्रा होती है, उसका इस्तेमाल जायज नहीं है। इसका इस्तेमाल करके नमाज अदा नहीं की जा सकती। इस फतवे पर एक अन्य मुस्लिम शिक्षण संस्था बरेली मरकज ने भी सहमति जताई है। बरेली मरकज के दारूल इफ्ता के प्रमुख मुफ्ती कफील अहमद ने कहा, ‘शरीर पर टैटू बनवाना इस्लामी नजरिये से बिल्कुल नाजायज है। ऐसे में नमाज भी जायज नहीं हो सकती।’ उन्होंने कहा, ‘इसी तरह इस्लाम में अल्कोहल या शराब को हराम करार दिया गया है। दवाओं को छोड़कर अल्कोहल का इस्तेमाल हर जगह नाजायज है। अल्कोहल वाला परफ्यूम इस्तेमाल करके नमाज अदा नहीं जा सकती।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:52 AM
एफडीआई पर चर्चा के जरिए भविष्य के समीकरण तलाश रहे नेता

नई दिल्ली। लोकसभा में बहु ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर गरमागरम बहस हुई लेकिन इस बहस के दौरान अगले आम चुनाव में बदलने वाले समीकरणों का भी संकेत मिला। किसी ने परिवर्तन की बात कही तो किसी ने समर्थन लेने देने की। सदन में आज जब भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने एफडीआई के चलते किसानों के तबाह होने की बात कही, तो सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने उनकी बात से सहमति जताते हुए गर्दन हिलायी। इस पर जोशी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप हमसे सहमत रहते हैं, लेकिन वोटिंग (मत विभाजन) के समय उधर (सत्ता पक्ष) चले जाते हैं। ऐसे ही मुद्दों पर हमारा समर्थन करते रहेंगे, तो किसी दिन उंची गद्दी पर बैठेंगे।’ एफडीआई पर भाजपा और वाम दलों के एक साथ आने की पृष्ठभूमि में उन्होंने वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप कहते हैं कि हम और येचुरी एक साथ बैठ गए। आपको भी हमारे साथ बैठना चाहिए।’ उन्होंने लोकदल के जयंत चौधरी के भाषण की पृष्ठभूमि में उन्हें संबोधित करते हुए कहा, ‘जयंत परिवर्तन क्या होता है। इधर आओ तो आपको बताएंगे। किसान के साथ आओ, कहां तुम इन लोगों (सत्ता पक्ष) के साथ बैठे हो। अपने बाबा (चौधरी चरण सिंह) की तरह किसानों के साथ आओ, जिन्होंने अकेले इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ा था।’ जोशी ने कहा, ‘जयंत परिवर्तन की बात करते हैं। हमारे साथ आकर बैठो। हम तुम्हें चांद तारों तक ले जाएंगे।’ जयंत ने इससे पहले कहा था कि गांवों में लोग खेती के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसर तलाश रहे हैं और युवा रोजगार के वैकल्पिक अवसर ढूंढ रहे है। कृषि क्षेत्र इसे पूरा नहीं कर पा रहा है। तब क्या हम इन युवाओं के लिए नये अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी चीजे बदलती है और एक चीज ही स्थायी है ‘वह परिवर्तन है। हम परिवर्तन के साथ है।’ कल भी इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान कुछ ऐसी ही बातें सुनने को मिली थीं। एफडीआई का कड़ा और स्पष्ट विरोध करते हुए मुलायम ने भावी चुनावी समीकरणों का संकेत देते हुए कहा था कि वह या तो कांग्रेस को समर्थन देंगे या फिर समर्थन लेंगे। मुलायम ने एफडीआई की पृष्ठभूमि में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा था , ‘चुनाव आ रहा है। ये (भाजपा) बहुत चालाक लोग हैं। गांव गांव में संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) फैला हुआ है। आपको (कांग्रेस) चुनाव की दृष्टि से भी कोई लाभ नहीं होगा। ये (भाजपा) सत्ता में आ जाएगी। हम तो आने वाले नहीं हैं। हम तो सहयोग देंगे या लेंगे।’ उन्होंने साथ ही कहा था, ‘हम छोटे दल हैं। यह सब नूरा कुश्ती है। हम तो 273 नहीं जीत सकते। सत्ता में नहीं आ सकते। आना तो आपको (कांग्रेस) है या आपको (भाजपा)।’ मुलायम ने अपनी भावी महत्वाकांक्षाओं का भी संकेत देते हुए कहा था, ‘हम तो समर्थन देंगे या लेंगे।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:52 AM
पाकिस्तान में मंदिर गिराने के खिलाफ दक्षिणपंथी समूहों का प्रदर्शन

रामपुर। पाकिस्तान में हाल में एक सदी पुराना मंदिर गिराने के विरोध में संयुक्त हिन्दू मंच के कार्यकताओं ने जमकर विरोध किया । इस संगठन में विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल और क्षेत्र की गौ रक्षा समिति के सदस्य भी शामिल हैं । उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । ज्ञापन में उन्होंने पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर गिराए जाने पर रोष प्रकट किया है और पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे खराब व्यवहार पर चिंता जताई है । पाकिस्तान की एक अदालत में एक हिंदू मंदिर को गिराने के कदम पर स्थगन लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवायी जारी होने के बावजूद कराची में एक बिल्डर ने जल्दबाजी में एक हिन्दू मंदिर गिरा दिया । प्रदर्शनकारियों ने निकाह से पहले अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों का धर्मांतरण कराए जाने के कदमों की भी आलोचना की । उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह समुदाय की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डाले ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:53 AM
मालदीव कानून के रास्ते पर से न चला तो गंभीर नतीजे होंगे : भारत

नई दिल्ली। जीएमआर मामले से ‘आश्चर्यचकित’ भारत ने मालदीव सरकार को संदेश दिया है कि अगर उसने कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता तो उसका द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर होगा। भारत सरकार इस मामले में कुछ ‘गंभीर विकाल्पों’ पर भी विचार कर रही है। इसमें मालदीव की सहायता के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को धीमा करने का विकल्प भी शामिल है। भारत स्वीकार करता है कि माले हवाईअड्डा के परिचालन का जीएमआर का ठेका निरस्त करने का मालदीव सरकार का निर्णय उसका घरेलू मामला है। लेकिन भारत इस बात से नाराज है कि इस मुद्दे को लेकर वहां भारत विरोधी भावना भड़काई जा रही है। सूत्रों ने कहा कि हवाईअड्डे का ठेका निरस्त करने में कुछ बाहरी ताकतों की भूमिका की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे इसमें चीन पर संदेह करने का कोई स्पष्ट आधार नहीं दिखता है। भारत ने मालदीव को कह दिया है कि सूत्रों ने कहा कि अगर मालदीव की सरकार कानूनी विकल्प की उपेक्षा करती है और भारत विरोधी माहौल बरकरार रहता है तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर होगा। इस संदर्भ में, भारत कई विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें सहायता कार्यक्रमों को धीमा करना शामिल है। इसका असर रक्षा सहयोग सहित कई क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:54 AM
राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर की शादी स्थगित

उदयपुर। फिल्म अभिनेता राज बब्बर के पुत्र अभिनेता आर्य बब्बर की यहां आठ दिसम्बर को होने वाली शादी स्थगित कर दी गयी हैं। सूत्रों के अनुसार राज बब्बर के पिता कुशाल बब्बर के निधन हो जाने के कारण यह शादी फि लहाल स्थगित कर दी गयी है तथा बाद में शादी की नयी तारीख घोषित की जायेगी। गौरतलब है कि आर्य बब्बर की शादी थियेटर कलाकार सृष्टि के साथ उदयपुर के एतिहासिक पिछोला झील के मध्य स्थित जगमंदिर में आठ दिसम्बर को होने वाली थी जिसके लिए मुंबई की एक इवेंट कंपनी द्वारा तैयारियां की जा रही थी।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:54 AM
.... जब गलती से सुषमा के प्रस्ताव पर 'हां' बोल बैठीं सोनिया

नई दिल्ली। बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर लोकसभा में मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गलती से सरकार के फैसले के खिलाफ सुषमा स्वराज के प्रस्ताव के पक्ष ‘हां’ बोल बैठी। तभी पीछे की कतार में बैठे सदस्यों उन्हें बताया कि उन्हें ‘नहीं’ बोलना है। शाम पांच बजकर 35 मिनट पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन के समक्ष सुषमा स्वराज के प्रस्ताव को मतदान के लिए पेश किया और इसके पक्ष या विपक्ष में राय जाहिर करने को कहा। अध्यक्ष ने यह पूछा कि जो लोग इस प्रस्ताव के पक्ष में है, वो ‘हां’ बोले, तब कांग्रेस अध्यक्ष गलती से ‘हां’ बोल बैठी, लेकिन पीछे की कतार में बैठे सदस्यों ने उनसे कहा, ‘मैडम नहीं, नहीं।’ शायद सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष होने के कारण आम तौर पर सरकार के प्रस्ताव के पक्ष में ‘हां’ बोलने की आदत के कारण ऐसा हुआ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:55 AM
अदालत ने चड्ढा मामले में नामधारी की पुलिस हिरासत सात दिसंबर तक बढाई

नई दिल्ली। पोंटी चड्ढा हत्याकांड में मुख्य आरोपी और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख के पद से हटाए गए सुखदेव सिंह नामधारी की पुलिस हिरासत की अवधि दिल्ली की एक अदालत ने सात दिसंबर तक बढा दी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राजिन्दर सिंह ने नामधारी की पुलिस हिरासत की अवधि को दो और दिन के लिए बढा दिया ताकि उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार और वाहन बरामद करने के लिए पूछताछ की जा सके। अदालत ने कहा, ‘मामले के तथ्य और परिस्थितियों को देखते हुए नामधारी की पुलिस हिरासत दो और दिन के लिए बढाई जाती है। सात दिसंबर को आरोपी की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उसे इस अदालत में अथवा अन्य किसी योग्य अदालत में पेश किया जाए।’ इससे पूर्व दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अदालत को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के नाम बताए हैं और उनकी पहचान के लिए आरोपी से हिरासत में और पूछताछ की जरूरत है। नामधारी के वकील आर एस मलिक ने हालांकि नामधारी की हिरासत की अवधि बढाए जाने के संबंध में पुलिस की दलील का विरोध किया। उनका कहना था कि उनका मुवक्किल पहले ही 11 दिन पुलिस हिरासत में गुजार चुका है और उसके पास से कुछ और बरामद होने लायक नहीं है। पुलिस गोलीबारी में इस्तेमाल कथित हथियार पहले ही जब्त कर चुकी है। सुनवाई के दौरान अपराध शाखा के जांच अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अदालत को बताया कि मामले में जांच और एक गवाह के बयान से यह स्थापित हुआ है कि नामधारी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी ने पोंटी के भाई हरदीप पर गोलियां चलाईं, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सचिन त्यागी पहले ही पुलिस हिरासत में है। पोंटी और हरदीप के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। गत 17 नवंबर की दोपहर को दोनों की उनके छतरपुर स्थित फार्महाउस पर हुई गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने नामधारी और त्यागी सहित दस लोगों को हादसे से जुड़े विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया। नामधारी की हिरासत बढाने की मांग करने के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि अपराध के बाद नामधारी ने अपनी पिस्तौल और गोलियां अपराधस्थल से हटा दीं। उनका कहना था कि गोलीबारी के दिन नामधारी के साथ 32 लोग थे और बिलकुल जंग जैसी हालत थी। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि नामधारी ने अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर इस साजिश में अहम किरदार निभाया। पुलिस ने कहा कि नामधारी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उसके फरार सह आरोपी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छिपे हुए हैं। पुलिस ने कहा, ‘नामधारी ने पंजाब में अमृतसर से खालसा ब्रिगेड के लिए हथियार और हथियारों के लाइसेंस की व्यवस्था की। उसके लोगों ने इन्हीं हथियारों से अपराध को अंजाम दिया।’ जांच अधिकारी ने बताया कि नामधारी ने पूछताछ के दौरान अपने दस साथियों का नाम बताया, जिनमें से कुछ उसके रिश्तेदार भी हैं और उन्होंने फार्महाउस में गोलीबारी में उसकी मदद की। पुलिस ने कहा, ‘वह उन लोगों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार करवा सकता है ... अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करवा सकता है।’ पुलिस ने कल अदालत के सामने दावा किया था कि नामधारी के सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी ने उसके और पोंटी चड्ढा के साथ हरदीप को मारने की साजिश रची। पोंटी और हरदीप के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। गत 17 नवंबर की दोपहर को दोनों की उनके छतरपुर स्थित फार्महाउस पर हुई गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने नामधारी और त्यागी सहित दस लोगों को हादसे से जुड़े विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया। नामधारी की हिरासत बढाने की मांग करने के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि अपराध के बाद नामधारी ने अपनी पिस्तौल और गोलियां अपराधस्थल से हटा दीं। उनका कहना था कि गोलीबारी के दिन नामधारी के साथ 32 लोग थे और बिलकुल जंग जैसी हालत थी। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि नामधारी ने अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर इस साजिश में अहम किरदार निभाया। पुलिस ने कहा कि नामधारी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उसके फरार सह आरोपी उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छिपे हुए हैं। पुलिस ने कहा, ‘नामधारी ने पंजाब में अमृतसर से खालसा ब्रिगेड के लिए हथियार और हथियारों के लाइसेंस की व्यवस्था की। उसके लोगों ने इन्हीं हथियारों से अपराध को अंजाम दिया।’ जांच अधिकारी ने बताया कि नामधारी ने पूछताछ के दौरान अपने दस साथियों का नाम बताया, जिनमें से कुछ उसके रिश्तेदार भी हैं और उन्होंने फार्महाउस में गोलीबारी में उसकी मदद की। पुलिस ने कहा, ‘वह उन लोगों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार करवा सकता है...अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करवा सकता है।’ पुलिस ने कल अदालत के सामने दावा किया था कि नामधारी के सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी ने उसके और पोंटी चड्ढा के साथ हरदीप को मारने की साजिश रची।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:56 AM
पुलिस द्वारा बचाई गयी बांग्लादेशी महिलाओं को उनके देश भेजा जाए : अदालत

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने आज महाराष्ट्र सरकार से उन बांग्लादेशी महिलाओं की स्वेदश वापसी की प्रक्रिया तेज करने को कहा जिन्हें पुलिस ने बचाया और फिलहाल जिन्हें मनखुर्द के सरकारी नारी सुधार केंद्र में रखा गया है। मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह और न्यायमूर्ति नितिन जामदार ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बांग्लादेश की महिलाओं को तत्काल उनके देश भेजा जाना चाहिए जिनके मामले में पुलिस पहले ही यात्रा अनुमति हासिल कर चुकी है। अदालत ने राज्य सरकार से यह भी कहा कि अस्थाई तौर पर माटुंगा के श्रद्धांनद आश्रम भेजी गयीं सभी भारतीय लड़कियों को घर भेजा जाए जिन्हें मनखुर्द के नारी निकेतन के कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न के मामले में बयान दर्ज करने के लिए यहां रखा गया था। अदालत ने व्यवस्था दी कि उनके बयान दर्ज कर लिये गये हैं इसलिए उन्हें घर भेजा जाना चाहिए। मनोचिकित्सक हरेश शेट्टी ने कहा कि मनखुर्द के नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं में सुविधाओं की कमी के कारण बहुत निराशा है। वे इसलिए भी हताश हैं क्योंकि नारी निकेतन ने उन्हें अदालत के आदेशों के बावजूद उनके घर नहीं भेजा है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पुलिस ने मनखुर्द के सुधार केंद्र की महिलाओं के आरोपों के आधार पर एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। अदालत ने पुलिस अधीक्षक रश्मि करांदिकर को मनखुर्द के नवजीवन सुधार केंद्र में रहने वाली 20 महिलाओं को निजी तौर पर माटुंगा के श्रद्धानंद महिला आश्रम में भेजने के लिए भी कहा। अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि महिलाओं की जांच किसी सरकारी डॉक्टर से कराई जाए ताकि पता चल सके कि उन्होंने किसी तरह के शारीरिक उत्पीड़न का सामना तो नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:56 AM
निकट भविष्य में मनमोहन के पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि निकट भविष्य में उनका पाकिस्तान का दौरा करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि दौरे के लिए अनुकूल माहौल होना चाहिए। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सीधे तौर पर अपने इस इरादे के बारे में बता दिया है। जरदारी ने इसी साल जुलाई में मनमोहन सिंह को पाकिस्तान का दौरा करने का न्यौता दिया था। मनमोहन को भेजे पत्र में जरदारी ने उन्हें 28 नवंबर को गुरूनानक जयंती के मौके पर अपने पुश्तैनी स्थान पंजाब के गाह का दौरा करने के लिए निमंत्रित किया था। जरदारी ने सुझाव दिया था कि अगर गुरुनानक जयंती के मौके पर मनमोहन पाकिस्तान का दौरा करते हैं तो इसे पाकिस्तान के लोग बेहतर अंदाज में लेंगे और दोनों देशों के बीच अंतर-धर्म सद्भाव को बढावा देने की भावना मजबूत होगी। सूत्रों का कहना है कि भारत अर्थव्यवस्था और वाणिज्य जैसे मामलों में पाकिस्तान के साथ पहल करने का इच्छुक है, लेकिन मुंबई हमले के दोषियों को दंडित करने की दिशा में पर्याप्त प्रगति नहीं होने पर वह इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराना चाहेगा। भारत को नहीं लगता कि दोनों देशों के रिश्तों में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है। एक सूत्र ने कहा, ‘हम सामान्य संबंधों की ओर देख रहे हैं। इसके अपने मूल्य और लाभ होंगे।’ आधिकरिक सूत्र की इन टिप्पणियों की खासी अहमियत है क्योंकि पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक का अगले हफ्ते भारत दौरा प्रस्तावित है। मुंबई हमले के संदर्भ में पाकिस्तानी न्यायिक आयोग को यहां आने की इजाजत देने को लेकर भी भारत काम कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान को अवगत करा दिया है कि वह इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख के साथ विचार करेगा और वह समय एवं शर्तों जैसे पहलुओं को लेकर काम कर रहा है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:57 AM
120 देशों से आए 185 न्यायाधीशों ने किया ताजमहल का दीदार

आगरा। दुनिया भर से आए 185 न्यायाधीशों ने आज ताजमहल का दीदार किया। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) राधा कृष्ण ने बताया कि दिल्ली से मथुरा होते हुए ये न्यायाधीश ताजमहल पहुंचे। रात्रि 11 बजे वे वापस दिल्ली चले लौट जाएंगे। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को लखनउ में विश्व न्यायाधीश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिये विश्व के 120 देशों के न्यायाधीश लखनउ पहुंचेंगे।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:57 AM
जलवायु वार्ता : गरीब देश विकसित देशों की ओर झुकते दिखे

दोहा। दोहा दौर की वार्ता में आज यहां गरीब देश विकसित देशों की ओर झुकते नजर आए। उनका कहना है कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती के दायित्व में स्वाभाविक न्याय के मुद्दे का इस्तेमाल वार्ता को पटरी से उतारने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। गरीब देशों के इस रुख को भारत और चीन जैसे देश शायह ही पसंद करें । क्यों कि ये देश अर्थिक वृद्धि करने के अपने अधिकार पर जोर दे रहे हैं। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जोर दिया है कि विकसित देशों सहित सभी देश प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले देश ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने की प्रतिबद्धता जताएं। वहीं 48 अल्पविकसित देशों (एलसीडी) के समूह ने कहा है कि स्वाभाविक न्याय एक महत्वपूर्ण तत्व है, लेकिन भविष्य की चीजों को देखना भी उतना ही जरूरी है। अमेरिकी वार्ताकार जोनाथन पर्शिंग ने मीडिया के साथ परिचर्चा में कहा कि स्वाभाविक न्याय का मुद्दा जटिल है। बेहतर होगा कि उत्सर्जन में कटौती का एक जैसा ही लक्ष्य हो।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:58 AM
दक्षिण चीन सागर में तेल उत्खनन के खिलाफ चीन ने भारत को चेतावनी दी

बीजिंग। चीन ने विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में तेल उत्खनन के किसी भी ‘मनमाने’ प्रयास के खिलाफ आज यह कहते हुए भारत को चेतावनी दी कि वह विवादित क्षेत्र से बाहर के देश के हस्तक्षेप के खिलाफ है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज कहा, ‘चीन की सरकार दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में किसी भी मनमाने तेल एवं गैस उत्खनन क ा विरोध करती है और उम्मीद करती है कि संबंधित देश चीन की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों के साथ ही क्षेत्र के भीतर के देशों द्वारा द्विपक्षीय वार्ताओं के जरिए विवादों को हल करने के प्रयासों का सम्मान करेंगे।’ लेई नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. जोशी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें जोशी ने कहा था कि भारतीय नौसेना देश के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए दक्षिण चीन सागर के लिए पोतों की तैनाती करने को तैयार है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि जोशी के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेनन ने कल अपनी तीन दिवसीय चीन यात्रा पूरी करते हुए कहा कि चीनी पक्ष ने बातचीत के दौरान उनके समक्ष इस मुद्दे को नहीं उठाया।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:58 AM
केरल में कैंसर के मामले में 200 फीसदी की बढोतरी

तिरुवनंतपुरम। पिछले तीन दशकों में केरल में कैंसर रोगियों की संख्या में 200 फीसदी की बढोतरी हुयी है। तिरुवनंतपुरम में रीजनल कैंसर केंद्र (आरसीसी) के ‘हॉस्पिटल बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री’ (एचबीसीआर) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 30 साल में आरसीसी में इलाज कराने आए 2,49,362 मरीजों में से एक तिहाई से ज्यादा कैंसर के मामले थे। वर्ष 2011 में आरसीसी में 14,016 मरीज आए जबकि 1982 में 3,696 मरीज आए थे। कैंसर मरीजों से संबंधित सूचना संग्रह के लिए एचबीसीआर की स्थापना 1982 में नेशनल नेटवर्क फोर कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के तहत हुयी थी। आंकड़ों के मुताबिक, महिलाओं में सबसे ज्यादा स्तन और थायराइड कैंसर के मामले सामने आए। अस्पताल में कैंसर के कुल मामलों में 28.1 प्रतिशत स्तन कैंसर के मामले रहे। पुरूषों के बीच सबसे अधिक मुंह के कैंसर के मामले सामने आए।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:59 AM
बुद्धखेड़ा गांव में बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार

जींद (हरियाणा)। हरियाणा के बुद्धखेड़ा गांव में एक युवक ने कथित तौर पर 70 वर्ष की महिला के साथ बलात्कार किया । पुलिस का कहना है कि यह घटना कल की है और आरोपी महिला का रिश्तेदार है । पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने राजबीर नाम के व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने कहा कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच जींद के साफीदोन कस्बे के सदर अस्पताल में करायी गयी ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 02:59 AM
झारखंड में झलकी सरकार की बेबसी, मंत्रियों तक ने कोरम पूरा करने में मदद नहीं की

रांची। झारखंड विधानसभा में आज का दिन शायद काले अध्याय के रूप में याद किया जायेगा जब पूरे दिन महज 10 विधायकों का कोरम पूरा न हो सकने के चलते विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। झारखंड विधानसभा ने आज अपने ढंग का अनूठा इतिहास रचा जब 82 सदस्यीय विधानसभा में महज 10 विधायकों का कोरम पूरा नहीं हो पाने के चलते पूरे दिन की कार्यवाही चल नहीं सकी। महत्वपूर्ण बात यह थी कि राज्य के विधायकों को प्रति वर्ष विधायक निधि के लिए मिलने वाली तीन करोड़ रुपये की राशि के जारी न हो सकने के चलते विधानसभा में कल से ही सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायक विरोध कर रहे थे। वहीं, आज इस विरोध ने ऐसा रूप धारण कर लिया कि सरकार कोरम तक नहीं पूरा कर सकी। विपक्षी भाकपा माले (लिबरेशन) के विधायक विनोद कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की हालत खराब है। यदि उसके मंत्री उसके वश में होते तो कम से कम उसके 12 मंत्रियों में 10 मंत्री तो विधानसभा में उपस्थित हो सकते थे। लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। सदन का कोरम पूरा करने के लिए सिर्फ दस विधायकों की आवश्यकता थी लेकिन वह भी जुटाने की जहमत सरकार ने या तो उठायी ही नहीं या मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सरकार की बात नहीं सुनी।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:00 AM
कैग ने ईसीजीसी की खिंचाई की

नई दिल्ली। सरकारी लेखा परीक्षक कैग ने निर्यातकों को रिण गारंटी देने वाली संस्था निर्यात रिण गारंटी निगम इंडिया लिमिटेड (ईसीजीसी) की इस बात के लिए खिंचाई की है कि उसने बैंकों के साथ उचित समझौता नहीं किया जिसके चालते 2008-09 से 2010-11 के बीच के दौरान 310 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ईसीजीसी वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है। यह निर्यातकों और बैंकों को निर्यात रिणों पर रिण बीमा सुरक्षा प्रदान करता है। संसद में आज पेश रपट में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा कि जिन 29 बैंकों को लदान पश्चात रिणों पर पूरी राशि के लिए (डब्ल्यूटीपीएस) पीटीएस बीमा जारी किया गया था। उनमें 13 बैंकों का दावा उनके द्वारा दिए गए प्रीमियम के 200 फीसद से अधिक था। इससे 2008-09 से 2010-11 के बीच 309.27 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:00 AM
नई यूरिया निवेश नीति को सीसीईए की कल मंजूरी मिलने की संभावना

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा कल एक नई यूरिया निवेश नीति को मंजूरी दिये जाने की उम्मीद है जिससे उन उवर्रक कंपनियों को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है जो नये संयंत्रों की स्थापना करेंगे या फिर मौजूदा क्षमता का विस्तार करेंगे। वर्ष 2008 में सरकार ने यूरिया उत्पादन बढाने के लिए ‘नई निवेश नीति’ की घोषणा की थी लेकिन यह नीति इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में विफल रही। भारत में यूरिया की एक करोड़ टन की कमी है जिसकी पूर्ति आयात से की जाती है। सूत्रों के अनुसार ‘नई यूरिया निवेश नीति कल सीसीईए की बैठक के एजेंडे में शामिल है।’ उवर्रक मंत्रालय को उम्मीद है कि नई यूरिया निवेश नीति से करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होगा जिससे घरेलू उत्पादन में 80 लाख टन की वृद्धि होगी।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:01 AM
सुषमा ने सोनिया के भाषण को गलत तरह से पेश किया : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने एफडीआई पर लोकसभा में बहस के दौरान लोगों को गुमराह करने के साथ ही सोनिया गांधी की ओर से चार नवंबर को दिए गए भाषण को गलत ढंग से पेश किया। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने भाजपा नेता अरूण जेटली के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि संख्या को लेकर सरकार राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चलाना चाहती। अलवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सुषमा ने चार नवंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से दिए गए भाषण को न तो पढा और न ही समझा। उन्होंने लोगों को गुमराह करने की भाजपा की प्रवृत्ति के तहत बात की।’ उन्होंने कहा, ‘बिना समझे लोकसभा में विपक्ष की नेता ने कई चीजें सोनिया गांधी के हवाले से कहीं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।’ सुषमा ने कल लोकसभा में कल सोनिया गांधी के उस बयान को लेकर निशाना साधा था जिसमें संप्रग सरकार के समय सबसे तेज गति से विकास हुआ है। अलवी ने कहा, ‘सुषमा ने सोनिया गांधी के भाषण को पढा है और कांग्रेस अध्यक्ष ने जो बातें की थीं उसका उन्होंने पूरी गलत मतलब निकाला। भाजपा और उसके नेताओं को सही ढंग से पढने के बाद ही टिप्पणी करनी चाहिए और चीजों को गलत ढंग से पेश करना बंद करना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:01 AM
फिलीपीन में आये तूफान में मरने वालों की संख्या 238 हुई

न्यू बतान। फिलीपीन में विनाशकारी तूफान ‘बोफा’ से मरने वालों की संख्या आज 238 हो गयी जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं। बचावकर्ता बाढ और कीचड़ धंसने से अलग थलग पड़ चुकी जगहों पर पहुंचने के लिए अब भी मशक्कत कर रहे हैं। बोफा ने कल मिंदानाओ द्वीप पर अपना कहर बरपाया। 210 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाली तेज हवाओं ने लातादाद पेड़ों को गिरा दिया और सैंकड़ों घरों को उड़ा दिया। द्वीप पर कहर बरपाने के बाद रात में तूफान का रुख दक्षिण चीन सागर की तरफ हो गया। क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लिंडन पानीजा ने बताया कि न्यू बतान में कुल 142 लोगों की मौत हो गई, जबकि 241 लोग लापता हैं। न्यू बतान पर्वतीय इलाका है और इसने तूफान का सबसे ज्यादा कहर झेला है। पानीजा ने बताया कि तूफान के कारण निकटवर्ती दावाओ ओरियंटल प्रांत में 81 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य जगहों पर 15 अन्य लोगों की मौत हुई। सामाजिक कल्याण सचिव कोराजोन सोलिमन और अन्य अधिकारियों ने बताया कि तूफान से प्रभावित इलाकों की तस्वीर बहुत दर्दनाक है। कई कस्बों और गांवों में इमारतें बुरी तरह तबाह हो गई हैं। यह इस साल का सबसे विनाशकारी तूफान है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 03:02 AM
अच्युतानंदन ने कहा यूडीएफ सरकार ले रही है ‘बदला’
चांडी ने आरोपों को खारिज किया

तिरुवनंतपुरम। ‘तोहफे में जमीन सौंपने’ के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के खिलाफ कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के मुकदमा चलाने की तैयारियों के बीच माकपा के कद्दावर नेता ने आज आरोप लगाया कि सरकार ‘प्रतिशोध की भावना’ से काम कर रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा। अच्युतानंदन ने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाने में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पी के कुन्हालीकुट्टी का हाथ है। अपने खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए सरकार के राज्यपाल से अनुमति मांगने की तैयारियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 88 वर्षीय नेता ने कहा, ‘मेरी तरफ से लड़ी गई लंबी कानूनी लड़ाइयों का यह कुन्हालीकुट्टी की तरफ से बदला है।’ आईयूएमएल नेता के खिलाफ माकपा नेता के आरोपों को खारिज करते हुए चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘बदले की भावना से किसी के खिलाफ कार्रवाई अथवा किसी को बचाने की हमारी नीति नहीं है।’ अच्युतानंदन के खिलाफ मामला कासरगोड जिले में अपने रिश्तेदार टी के सोमन को भूखंड आवंटन में मानदंडों का कथित तौर पर उल्लंघन करने से संबंधित है। यह मामला उस समय का है जब अच्युतानंदन राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने दावा किया कि वह अपने खिलाफ कदम का साहस के साथ सामना करेंगे। अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की प्रतिशोध की मंशा का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अच्युतानंदन वस्तुत: ‘आइसक्रीम पार्लर सेक्स स्कैंडल’ का जिक्र कर रहे थे। करीब 15 साल पुराना यह मामला कोझीकोड में आइसक्रीम पार्लर का महिलाओं के यौन शोषण के लिए मुखौटे के तौर पर इस्तेमाल करने से संबंधित था। यद्यपि इस मामले में कुन्हालीकुट्टी का नाम अक्सर आता रहा, लेकिन वह इस मामले में कभी आरोपी नहीं बने।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:51 PM
कल से शुरू हो रहा है 17वां केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

तिरूवनंतपुरम। केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 17वां संस्करण कल से शुरू हो रहा है । आठ दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री ओमान चांडी करेंगे । वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 54 देशों की 200 फिल्में दिखायी जाएंगी । 15 अलग-अलग श्रेणियों में चुनी गई फिल्मों को शहर के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखया जाएगा । राज्य फिल्म अकादमी के अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन समारोह में मलयाली अभिनेता मोहनलाल मुख्य अतिथि होंगे । उनके अलावा केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर, विधायक के. मुरलीधरन और शहर की मेयर के. चन्द्रिका भी महोत्सव में शामिल होंगी । उद्घाटन के दौरान अल्फ्रेड हिचकॉक की मूक फिल्म ‘द रिंग’ को आॅर्केस्ट्रा के साथ दिखाया जाएगा । इस वर्ष महोत्सव का मुख्य फोकस वियतनाम होगा । महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ‘सुवर्ण चकोरम’ और 15 लाख रुपए नगद पुरस्कार मिलेगा । समारोह 14 दिसंबर को समाप्त होगा ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:52 PM
पारदर्शिता भ्रष्टाचार थामने के लिए काफी नहीं : न्यायमूर्ति गांगुली

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) ए. के. गांगुली ने कहा है कि केवल पारदर्शिता एवं जवाबदेही भ्रष्टाचार से पार पाने के लिए काफी नहीं हैं। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गांगुली ने कल यहां ‘लोकतांत्रिक शासन’ पर एक सम्मेलन में कहा, ‘लोकतांत्रिक शासन को भ्रष्टाचार से पार पाने के लिए, पारदर्शिता एवं जवाबदेही अनिवार्य हैं लेकिन सिर्फ यही काफी नहीं हैं।’ सम्मेलन के संयुक्त आयोजक ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से यहां जारी एक बयान के अनुसार न्यायमूर्ति गांगुली ने कहा कि नेताओं के आपराधिक रिकार्ड की जनता को जानकारी होने के बावजूद भ्रष्टाचार एवं अपराध के गंभीर आरोपों से घिरे व्यक्ति अब भी जनप्रतिनिधि बनने में सफल हो जाते हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद से लेकर सभी बड़े प्रतिष्ठानों में सुधार का आह्वान किया। उन्होंने न्यायपालिका के संदर्भ में कहा कि यद्यपि यह स्वतंत्र और काफी हद तक सृजनशील है लेकिन न्यायिक जवाबदेही और प्रभावकारिता बढाने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:52 PM
सुभाष चंद्रा को गिरफ्तार न करने के बाबत
किसी आश्वासन से दिल्ली पुलिस का इंकार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज एक स्थानीय अदालत में इस बाबत किसी तरह का आश्वासन देने से इंकार कर दिया कि यदि जी समूह के संपादकों सुधीर चौधरी और समीर आहलूवालिया की ओर से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी ‘जेएसपीएल’ से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए की उगाही मांगने के मामले की जांच के दौरान समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा और उनके पुत्र पुनीत गोयनका की भागीदारी पायी जाती है तो भी वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी । चंद्रा और गोयनका की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखने वाली अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज रानी मित्रा की अदालत में विशेष लोक अभियोजक राजीव मोहन ने कहा, ‘हम इस बाबत आश्वासन नहीं दे सकते कि उन्हें (चंद्रा और उनके पुत्र) को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा । जब कभी हमें जी समूह के दोनों संपादकों की ओर से कथित उगाही की मांग करने के मामले में कोई सुराग मिलेगा, हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।’ अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए मोहन ने यह बात कही। गोयनका जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। पुलिस की ओर से की जाने वाली पूछताछ के दौरान अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए चंद्रा और गोयनका ने अदालत से अग्रिम जमानत की गुहार लगायी है । चंद्रा और गोयनका की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील गीता लूथरा और विजय अग्रवाल ने कहा कि यदि पुलिस यह आश्वासन देती है कि पूछताछ के दौरान दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो उनके मुवक्किल जांच में शामिल होने को तैयार हैं। वकीलों ने कहा, ‘हम (चंद्रा और गोयनका) पुलिस के निर्देश के मुताबिक आठ दिसंबर को जांच में शामिल होंगे और यदि जरूरत हुई तो इससे पहले ही शामिल हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन, यदि पुलिस हमें गिरफ्तार करने का फैसला करती है तो उसे कम से कम पांच दिन का वक्त देना चाहिए ताकि हम किसी और दिन मामले पर विस्तृत बहस कर सकें।’ चंद्रा के वकील ने दलील दी कि समाज में सम्माननीय उनके मुवक्किलों की आजादी दांव पर है। वकीलों ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किलों को सुरक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे गिरफ्तारी के डर के बिना जांच में शामिल हो सकें। अभियोजक ने कहा कि अब तक की जांच और मौजूदा सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पूरी साजिश में उनकी संलिप्तता रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में बंद दोनों संपादकों ने (सुधीर चौधरी और समीर आहलूवालिया) अकेले यह काम नहीं किया है । पूरे मामले में जी समूह के वरिष्ठ लोग भी शामिल रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:54 PM
बिना वैध वीजा पहुंची पाक महिला पुलिस हिरासत में

जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सांगवाडा पुलिस ने पाकिस्तान की एक बुजुर्ग महिला को कल हिरासत में लिया है। पुलिस अघीक्षक (डूंगरपुर) डा राहुल जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिना वैध वीजा के सांगवाडा पहुंची पाकिस्तान के कराची की रहने वाली फातिमा (65) को हिरासत में लेकर पासपोर्ट और वीजा की जांच कर पूछताछ की गई। जांच में वीजा सूरत (गुजरात) और मुम्बई (महाराष्ट्र) का ही था लेकिन फातिमा बिना वीजा के सांगवाडा स्थित दरगाह की जियारत करने आ गयी। फातिमा बोहरा समुदाय से तालुक रखती है। फातिमा अटारी के मार्ग से भारत पहुंची थी। डॉ. जैन के अनुसार पाक महिला के पास घरेलू सामान पाया गया, संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि फातिमा को आज पुलिस निगरानी में सूरत भेज दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 08:55 PM
23 आईएएस अधिकारी अनधिकृत छुट्टी पर : सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि एक साल से अधिक समय की अनधिकृत छुट्टी पर गए 23 आईएएस अधिकारियों के बारे में अब यह मान लिया गया है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज राज्यसभा को बताया कि 23 आईएएस अधिकारियों के अलावा एक आईपीएस अधिकारी को भी अखिल भारतीय सेवा (अवकाश) नियमों के तहत इस्तीफा दे चुका मान लिया गया है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि छुट्टियां खत्म होने के बावजूद सेवा में जानबूझकर अनुपस्थित रहने पर अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवाओं में आईएएस (अवकाश) कानून 1955 के नियम सात (दो) में प्रावधान है कि अगर अधिकारी स्वीकृत छुट्टी समाप्त होने की तारीख से एक साल की अवधि तक अनधिकृत तरीके से अनुपस्थित रहता है तो मान लिया जाता है कि उसने त्यागपत्र दे दिया है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:06 PM
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने अपनी भारत यात्रा कुछ दिन के लिए टाली, 14 को आएंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की 11 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत यात्रा कुछ दिन के लिए आगे बढा दिया गया है और अब वह 14 दिसंबर को नयी दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने आज सुबह ट्वीट किया कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा की तारीख में बदलाव की मांग की है। तुर्की में त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने का उनका पहले से कार्यक्रम निर्धारित है। मलिक ने अपने भारतीय समकक्ष सुशील कुमार शिंदे के प्रति कृतज्ञता प्रकट की कि उन्होंने 12 दिसंबर को आगरा में उन्हें अपना जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया। मलिक का पहले 11-13 दिसंबर तक भारत की यात्रा करने और अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर अपना जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम था। उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी यात्रा की नयी प्रस्तावित तारीख 14-16 दिसंबर है और दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि उनकी 14 दिसंबर को आगरा की यात्रा करने की योजना है। पाकिस्तानी मीडिया ने कल कहा था कि भारत ने आगरा में अपना जन्मदिन मनाने की मलिक की इच्छा को शामिल करने पर सहमति जता दी है। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया मंच से गृह मंत्री का मजाक उड़ाया था। अपनी यात्रा की आलोचना का जवाब देते हुए मलिक ने ट्वीट पर लिखा, ‘मीडिया टेलीविजन पर प्रसारित कर रही है कि मैं आगरा में अपना जन्मदिन मनाउंगा। मीडिया को मुझसे पूछना चाहिए कि मैं 12 को भारत जा रहा हूं या नहीं।’ मलिक की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच नए वीजा समझौते को लागू किया जाना है। मलिक के विरोध के कारण नए वीजा समझौते पर हस्ताक्षर मई से सितंबर तक विलंबित हो गया था। विशेषज्ञों ने सवाल किया है कि क्या उनकी दिल्ली यात्रा समझौते को लागू करने के लिए जरूरी है जबकि पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने इसका पहले ही अनुमोदन कर दिया है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इसकी पुष्टि कर दी है। सूत्रों ने भारत में कहा कि 13 दिसंबर को भारत के संसद भवन पर हमले की 11 वीं बरसी है जिसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। हो सकता है इसी वजह से मलिक ने उस दिन भारत में नहीं रहना चुना हो। गृह मंत्री को इससे पहले 22-23 नवंबर को भारत की यात्रा करनी थी लेकिन दिल्ली ने उनसे अपनी यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित करने को कहा था क्योंकि भारत सरकार नहीं चाहती थी कि मलिक अजमल कसाब को फांसी दिए जाने के एक दिन बाद ही भारत में हों।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:07 PM
वियतनाम विवादित सागर में तेल उत्खनन बंद करे : चीन

बीजिंग। चीन ने वियतनाम से दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में मनमाने ढंग से तेल उत्खनन तत्काल बंद करने को आज कहा। कुछ दिनों पहले दक्षिण चीन सागर में चीन के पोत ने वियतनाम के एक पोत को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे क्षेत्र में तनाव बढ गया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘वियतनाम को विवादित सागरीय क्षेत्र में मनमाने ढंग से तेल उत्खनन तत्काल बंद करना चाहिए और मछली पकड़ने वाली चीनी नौकाओं के रास्ते बाधा खड़ी करना बंद करना चाहिए ताकि वार्ता के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो सके।’ वियतनाम के पोत को नुकसान संबंधी आरोप के बारे में होंग ने कहा, ‘वियतनाम के आरोप तथ्य से परे हैं। हमारी जानकारी के मुताबिक, वियतनाम जिस समुद्री क्षेत्र पर दावा करता है वह चीन के हैनान द्वीप और वियतनाम के बीच का क्षेत्र है और हमारी तरफ पड़ता है।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:13 PM
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका
शीर्ष नेता नरहरि अमीन भाजपा में शामिल

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री नरहरि अमीन पाला बदलकर आज यहां अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पटेल समुदाय में अच्छा खासा समर्थन रखने वाले अमीन का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में उठा कदम बताया। इस साल के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर अमीन ने कांग्रेस से अपना 21 साल पुराना नाता तोड़ लिया। कांग्रेस में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मजबूत आधार तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। अमीन 2012 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू होने के समय से पार्टी के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मंच साझा करते दिखे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके जैसे ‘वरिष्ठ’ नेता का अपमान किया क्योंकि इसने ऐसे लोगों को टिकट दिए जिन्हें कोई जानता नहीं है और जो लोग वर्षों से पार्टी के लिए कड़ा परिश्रम कर रहे थे, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। अमीन ने कहा, ‘टिकट बंटवारे तक कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा था। टिकट वितरण के समय राज्य के कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए क्योंकि वे सभी अपने करीबी लोगों को अधिक से अधिक टिकट दिलाना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘आलाकमान ने वरिष्ठ नेताओं की भी अनदेखी की और राज्य के नेताओं की पसंद से काम किया। राज्य के नेता चुनाव के बाद कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं चाहते थे और इसीलिए उन्होंने आसानी से चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले मुझे और पार्टी के अन्य मजबूत दावेदारों को टिकट देने से इनकार कर दिया।’ मोदी ने भाजपा में अमीन का स्वागत करते हुए कहा, ‘वह ऐसे नेता हैं जो अपनी युवावस्था से ही लोगों की सेवा करने के लिए उनके बीच रहे हैं । पार्टी (भाजपा) में अमीन के आने से लोकतंत्र मजबूत होगा ।’ मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने न सिर्फ लोगों को धोखा दिया है, बल्कि टिकट न देकर पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धोखा दिया है। कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति को हराने के लिए यह महत्वपूर्ण है।’ अमीन ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण पर निरीक्षण समिति के प्रभारी रहे केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने चुनाव से पहले ही तय कर लिए गए अज्ञात चेहरों को टिकट दिलाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इन चुनावों में भाजपा जीतेगी और राज्य में हैट ट्रिक बनाएगी।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:22 PM
प्रत्येक एटीएम में दो कैमरे लगाने का सुझाव, ताकि चोरी न हो सके

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि इस साल 30 सितंबर तक देश में एटीएम से चोरी की 235 घटनाएं हुइ’ जिनमें चोरों ने 1071.15 लाख रूपये की लूट की। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2011 में एटीएम से चोरी की 271 घटनाएं हुई थीं जिनमें 551.55 लाख रूपये निकाले गए थे। वर्ष 2010 में एटीएम से चोरी की 229 घटनाओं में 564.55 लाख रूपये और 2009 में ऐसी 143 घटनाओं में 328.30 लाख रूपये निकाले गए थे। उन्होंने रशीद मसूद के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एटीएम से चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का सुझाव दिया है जिसके तहत सभी एटीएम स्थलों में क्लोज सर्किट टीवी :सीसीटीवी: ओर प्रत्येक एटीएम में कम से कम दो कैमरे लगाना शामिल है।

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:22 PM
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लोकसभा की मंजूरी से उद्योग जगत खुश

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लोकसभा की मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे विदेशी निवेशकों को मजबूत संकेत जाएगा और सरकार को आर्थिक सुधारों को आगे और बढाने में मदद मिलेगी। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष आर वी कनोड़िया ने कहा, ‘यह एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है। हम इस मुद्दे पर सरकार का पूरा समर्थन करते हैं। देश को आगे बढना है। हमें विदेशी निवेशकों को मजबूत संकेत देना है।’ इसी तरह की राय जाहिर करते हुए सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण बात है। इससे सरकार को महत्वपूर्ण सुधारों को लागू करने का विश्वास मिलेगा। इस कदम निश्चित रूप से सरकार को और सुधारों को आगे बढाने में मदद मिलेगी।’ रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने भी इसे एक बड़ा सकारात्मक कदम बताया। एसोसिएशन के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा, ‘यह उन लोगों के लिए एक और उत्साहजनक कदम है जो भारत में निवेश की तैयारी में हैं।’ पैंटालून रिटेल इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश बियाणी ने कहा कि यह एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस फैसले को लागू किया जाएगा। ‘भारतीय खुदरा क्षेत्र के लिए एफडीआई अच्छा कदम है।’

Dark Saint Alaick
06-12-2012, 09:26 PM
दुनिया के किसी कोने में बैठे हों, अब ऑनलाइन मिलेगी डिग्री
कानपुर यूनिवर्सिटी ने शुरू की नई सुविधा

कानपुर। आप दुनिया के किसी कोने में बैठे है और आपने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (कानपुर यूनिवर्सिटी) से पढाई की है और आप को अपनी डिग्री हासिल करनी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मात्र एक क्लिक के जरिये अपनी डिग्री का प्रिंट तुंरत प्राप्त कर सकते है । यहीं नही अगर आपको डिग्री की मूल प्रति हासिल करनी है तो आप बैंक में 800 रूपये जमाकर उससे मिले टोकन का नंबर वेबसाइट पर डाल दे तो आपको यह भी मालूम हो जायेंगा कि आपको मूल प्रति किस दिन और किस समय यूनिवर्सिटी के किस काउंटर से मिलेगी । इसके अलावा पहली बार बैंक पेपर परीक्षा की पूरी कापियां भी आपको इंटरनेट पर आन लाइन देखने को मिल जायेंगी । वह भी मात्र 50 रूपये के भुगतान पर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविदयालय के कुलपति प्रो अशोक कुमार ने आज पीटीआई भाषा से एक खास बातचीत में कहा कि जैसे यहां से पढकर छात्र कोई जाकर मुंबई में रह रहा है और उसको अपनी नौकरी के लिये डिग्री की आवश्यकता होती है तो पहले उसे कानपुर आकर यूूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ते थे फिर कई दिन की भागा दौड़ी के बाद उसे डिग्री हासिल होती थी । इन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिये कानपुर यूनिवर्सिटी में प्रदेश में पहली बार आन लाइन डिग्री देने की व्यवस्था की है । इसके तहत डिग्री लेने के इच्छुक छात्र को बैंक में 800 रूपये की फीस यूनिवर्सिटी के नाम पर जमा करनी होगी । किस बैंक में और कैसे फीस जमा करनी होगी इस बारे में यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विस्तार से दिया गया है । वाइस चांसलर प्रो कुमार कहते है कि इसके बाद आपको बैंक से मिला टोकन नंबर यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर डालना होगा आप जैसे ही अपना टोकन नंबर वेबसाइट पर डालेंगे वैसे ही यूनिवर्सिटी की आप की डिग्री आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी । आप को अगर तुरंत उसकी जरूरत है तो आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते है । इसके अलावा वहीं पर आपको इस बात की जानकारी भी मिल जायेंगी आप कितने दिन बाद किस दिन यूनिवर्सिटी कैम्पस आकर अपनी ओरीजिनल डिग्री प्राप्त कर सकते है । वह कहते है कि इससे यूनिवर्सिटी के पढे उन छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो दूर दराज इलाकों में रह रहे है । इससे उनकी भागदौड़ बचेगी । कुलपति के अनुसार यह कदम यहां से पढाई करके दूूर जा चुके छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर उठाया गया है और एक दिसंबर 2012 से उन्हें डिग्री मिलनी शुरू भी हो गयी है । वह कहते है कि पहले यूनिवर्सिटी डिग्री बनवाकर रखता था लेकिन अधिकतर छात्र उन्हें लेने ही नही आते है । इस समय यूनिवर्सिटी में करीब दस लाख डिग्रियां पूर्व छात्रों की बनी रखी हुई और उन्हें लेने कोई छात्र नही आया है अब यूनिवर्सिटी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह इन डिग्रियों की सुरक्षा कैसे करें । अब इस आन लाइन व्यवस्था के बाद केवल उन्हीं छात्रों की डिग्रियां विश्वविदयालय बनायेंगा जो आनलाइन डिग्री के लिये अप्लाई करेंगा शेष छात्रों की डिग्री बनाई ही नही जायेंगी । इससे यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों के डिग्री बनाने में लगने वाले समय और पैसे की भी भारी बचत होंगी । कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अशोक कुमार कहते है कि इसी तरह पहली दिसंबर से एक नया प्रयोग भी यूनिवर्सिटी द्वारा बैक पेपर छात्रों की कापियों के साथ किया है । जो भी छात्र बैक पेपर परीक्षा देते थे उनको हमेशा यह शिकायत रहती थी कि उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब लिखे थे लेकिन परीक्षक ने उन्हें कम नंबर दिये । इस समस्या के समाधान के लिये यूनिवर्सिटी ने पहली बार एक नया काम शुरू किया है जिसमें बैक पेपर देने वाले छात्रों की जांची गयी समस्त उत्तर पुस्तिकायें आन लाइन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी । कोई भी छात्र या उसके अभिवावक यह जानना चाहते है कि उसने उत्तर पुस्तिका में क्या लिखा है और उसे कैसे नंबर मिले है । इसके लिये उसे केवल पचास रूपये की फीस बैंक में जमा करनी होगी जहां से एक टोकन नंबर मिलेंगा उस टोकन नंबर को यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर डालियें आपकी अपनी 32 पन्नो की जांची हुई आन्सर शीट आपके सामने होंगी अब आप खुद अपनी आंसर शीट अपनी नजरों से आनलाइन देखियें और जानियें कि आपने क्या लिखा था और उसके हिसाब से आपको कैसे नंबर मिले है । यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सैयद वकार हुसैन कहते है कि यह दोनो प्रक्रियायें यूनिवर्सिटी की व्यवस्था को पारदर्शी बनाये जाने के लिये की गयी है । छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है इससे 684 डिग्री कालेज संबंध्द है तथा करीब आठ लाख छात्र इसमें रेग्यूूलर प्रति वर्ष शिक्षा ग्रहण करते है । इसके अलावा करीब डेढ लाख छात्र छात्रायें इस यूनिवर्सिटी से प्राइवेट छात्र के रूप में जुड़े है।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 09:38 PM
पीआईए ने फर्जी डिग्री वाले चार पायलटों को किया बर्खास्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने उन चार पायलटों को बर्खास्त कर दिया है जिन्होंने फर्जी डिग्री के लिये हजारों घंटे उड़ान का अनुभव दर्शाया था। एक संसदीय समिति को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइन के बर्खास्त पायलटों में से एक 25 साल से अधिक समय से सेवा में था और उनमें से दो ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान अति विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विशेष विमान उड़ाए थे। पीआईए के अध्यक्ष और रक्षा सचिव आसिफ मलिक ने कल नेशनल असेम्बली अथवा संसद के निचले सदन की एक विशेष समिति को बताया कि राष्ट्रीय झंडा लगे एयरलाइन्स के चार पायलटों को बर्खास्त कर दिया गया है। समिति पीआईए की उड़ानों में विलम्ब और विमान के उडान न भरने के मामलों की जांच कर रहा है। मलिक ने कहा कि पीआईए में अभी भी फर्जी डिग्री वाले ऊंचे पदों पर काम कर रहे हैं। मीडिया ने मलिक के हवाले से कहा कि यथाशीघ्र फर्जी डिग्री धारकों के खिलाफ एक ‘पूर्ण अभियान’ चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते वक्त कारण बताओ नोटिस जारी करने समेत उचित प्रक्रिया अपनाएगी। उन्होंने कहा कि पीआईए में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का मुख्य कारण पारदर्शिता प्रणाली का अभाव है। जबर्दस्त वित्तीय संकट के अलावा पीआईए अपने बेड़े के खराब रखरखाव के लिए भी हाल में आलोचना का शिकार हुआ था। रविवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, कई संघीय मंत्रियों और सांसदों को लेकर जाने वाला एक विमान कथित तौर पर एक इंजन में आग लगने के कारण उड़ान नहीं भर सका। मलिक ने संसदीय समिति को बताया कि पीआईए पर करीब 152 अरब रूपए का कर्ज है और उसने सरकार से 25 अरब रूपए का आपात अनुदान मांगा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अक्षमता के मुद्दे भी हैं। उन्होंने बताया कि पीआई को फर्जी डिग्री धारकों तथा अक्षम एवं भ्रष्ट अधिकारियों से निजात पाने के बाद फिर से संभलने में कुछ समय लगेगा। एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि पीआईए की योजना अगले साल 12 एअरबस ए310 और चार बोइंग 747 विमान को हटाना है। हम लीज पर 11 से 15 नए विमान हासिल कर रहे हैं। पीआईए के उप प्रबंध निदेशक कासिम मसूद खान ने सांसदों को बताया कि 38 में 26 विमान उड़ान भरने की स्थिति में हैं जबकि अन्य रखरखाव की जरूरत के कारण उड़ान नहीं भर रहे।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 09:47 PM
चौधरी के बेटे की जांच कर रहा आयोग भंग

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के बेटे के रियल स्टेट कारोबारी मलिक रियाज हुसैन के पैसे पर विदेश दौरा करने की बात स्वीकार करने के एक दिन बार आज सुप्रीम कोर्ट ने जांच आयोग भंग कर दिया। यहां की सबसे बड़ी अदालत ने यह भी आदेश दिया कि इस मामले में आगे किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं है। खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख शोएब सुदले की अध्यक्षता वाले जांच आयोग का गठन सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस साल की शुरुआत में किया गया था। आरोप है कि हुसैन ने चौधरी के बेटे अरसलान इफ्तिखार के तीन विदेशी दौरों पर 34.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए, ताकि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अपने खिलाफ मामलों को प्रभावित किया जा सके। सुप्रीम कोर्ट की दो न्यायाधीशों की पीठ ने आदेश दिया कि अब इस जांच आयोग को खत्म किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि इस मामले में आगे किसी सुनवाई की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें दो निजी व्यक्ति शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 09:56 PM
हिंसा के बाद मुरसी ने किया देश को संबोधित
विरोधियों ने किया आह्वान, एक बार फिर सड़कों पर उतरा जाए

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थकों और उनका विरोध कर रहे लोगों के बीच हुई हिंसा के 30 घंटे बाद मुरसी ने आज टेलीविजन पर प्रसारित सीधे भाषण में देश को संबोधित किया। मुरसी ने विवादास्पद नए संविधान पर 15 दिसंबर को जनमत संग्रह कराए जाने का संकल्प दोहराया और कहा कि इसके बाद किसी तरह की बाधा खड़ी नहीं की जानी चाहिए और हर किसी को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जनमत संग्रह में लोग नए संविधान को खारिज करते हैं, तो वह विवादास्पद संवैधानिक घोषणा को रद्द कर देंगे और नई संविधान सभा गठित करेंगे। मुरसी ने हाल के घटनाक्रम के लिए विपक्षियों और पूर्व शासन के शेष लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अभियोजन अधिक ब्यौरे का खुलासा करेगा। मुरसी ने अपने भाषण में कहा कि 80 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं। राष्ट्रपति ने विपक्ष के साथ वार्ता की पेशकश की और उनके प्रतिनिधियों से शनिवार को उनके कार्यालयों में मिलने की बात कही। उनका भाषण खत्म होते ही सोशल मीडिया पर आह्वान किया गया कि वर्तमान स्थिति के विरोध में कल एक बार फिर सड़कों पर उतरा जाए। मुरसी के इस्लामी समर्थकों और धर्मनिरपेक्ष विरोधियों के बीच कल हुई हिंसा में सात लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हुए थे।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:00 PM
मनमोहन से मिला पाक संसदीय प्रतिनिधिमंडल
सम्बंध सुधारने पर की चर्चा

नई दिल्ली। पाकिस्तान से आए एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट की और द्विपक्षीय सम्बंधों में सुधार के लिए बाधाओं को दूर करने के तौर तरीकों पर चर्चा की। पाकिस्तान की सीनेट के सभापति सैयद नैयर हुसैन बुखारी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने यह भी महसूस किया कि संसदीय कूटनीति दोनों देशों के बीच सम्बंध सुधारने में ज्यादा लाभकारी होगी, क्योंकि संसद के सदस्य जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। सिंह से 45 मिनट की भेंट के बाद बुखारी ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। यह एक सकारात्मक चीज है कि दोनों देश बातचीत कर रहे हैं, ताकि सन्बंधों में सुधार आए। प्रतिनिधिमंडल मनमोहन सिंह के अलावा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली तथा भारतीय सांस्कृति सम्बंध परिषद के अध्यक्ष कर्ण सिंह से मिला। मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के न्यौते पर यह प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। बुखारी ने कहा कि हमने उन क्षेत्रों के बारे में चर्चा की जहां बाधाएं हैं और उनका हल किया जाना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि संसदीय कूटनीति ज्यादा लाभदायक होगी, क्योंकि सांसद जनता द्वारा चुने जाते हैं और वे उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा बातचीत के माध्यम से अच्छा माहौल बनाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि एक दृष्टिकोण यह है कि भारत ने महसूस किया कि पाकिस्तान में अधिनायकवादी नेताओं से निबटना ज्यादा आसान है, उन्होंने तपाक से कहा कि यह गलत धारणा है। निर्वाचित प्रतिनिधि लोगों के प्रति जवाबदेह होते हैं। जब बुखारी से कल संसद में प्रतिनिधिमंडल द्वारा देखी गई कार्यवाही के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि कुछ असहमतियां हो सकती हैं लेकिन मुद्दे उठाए जाते हैं और यह लोकतंत्र की खूबसूरती है। भारतीय नेतृत्व के साथ चर्चा के दौरान बुखारी ने संसदीय स्तर पर ज्यादा आदान प्रदान की जरूरत पर बल दिया, ताकि दोनों पक्षों के लोगों एक दूसरे के अधिक करीब आएं और पाकिस्तान एवं भारत में मित्रता मजबूत हो। उन्होंने कहा कि सांसदों को पूर्वग्रहों को दूर करने के लिए अहम भूमिका निभानी है और वार्ता के माध्यम से मुद्दों के हल के लिए मिलकर काम करना है। खुर्शीद के साथ बुखारी ने आपसी हित के मामलों पर चर्चा की और इस बात पर बल दिया कि पाकिस्तान वार्ता में यकीन करता है। बुखारी के साथ भेंट के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शांति एवं स्थायित्व ऐसी दो पूर्व शर्तें हैं जिन पर दोनों देशों को अपनी जनता के संपूर्ण कल्याण के लिए बल देने की जरूरत है। मीरा कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से पुराने सम्बंध रहे हैं। दोनों देशों के लोग परस्पर सम्बंध सामान्य बनाना और मजबूत करना चाहते हैं तथा शांति एवं समृद्धि के पथ पर बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वीजा व्यवस्था सरल बनाने के प्रयास जैसी सकारात्मक घटनाओं से द्विपक्षीय सम्बंधों को गति मिली है। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए अंसारी ने कहा कि उनकी यात्रा दोनों देशों एवं उनके संसदों के बीच संबंध मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी वार्ता के अलावा दोनों देश नागरिक समाज के माध्यम से ट्रैक टू पहल पर लगे हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:01 PM
नेपाल के राष्ट्रपति ने एकता सरकार बनाने की समय सीमा छह दिन बढ़ाई

काठमांडो। नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव ने प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय सरकार गठित करने में नाकाम रहने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी पर आम सहमति बनाने की समय सीमा को छह दिन के लिए बढ़ा दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा आज जारी एक नोटिस में कहा गया कि राष्ट्रपति ने प्रमुख राजनीतिक दलों के आग्रह पर प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के नाम पर आम सहमति बनाने की समय सीमा को छह और दिनों के लिए बढ़ा दिया। यह दूसरी बार है जब राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय एकता सरकार गठित करने के लिए राजनीतिक दलों के लिए समय सीमा बढ़ाई है। नई सरकार बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार की जगह लेगी। राष्ट्रपति यादव ने पिछले सप्ताह यह समय सीमा बीते कल तक के लिए बढ़ाई थी, क्योंकि राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि उन्हें आम सहमति पर पहुंचने के लिए और समय की जरूरत है। हालांकि विचार विमर्श के बावजूद पार्टियों प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर एक राय नहीं बना पाईं। समय सीमा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय सामने आया है, जब राष्ट्रपति और माओवादी पार्टी के प्रमुख प्रचंड के बीच आज सुबह महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों ने कहा कि चारों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कल वार्ता विफल रही, क्योंकि यूएसीपीएन माओवादी और संयुक्त मधेसी मोर्चा का सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दल नेपाली कांगे्रस तथा सीपीएन यूएमएल अपने रूख पर कायम हैं। इससे पहले नेपाली कांग्रेस ने सुशील कोइराला को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:36 PM
जापान में रिक्टर पैमाने पर 7.3 की तीव्रता वाले भूकम्प के बाद सुनामी

तोक्यो। जापान में आज रिक्टर पैमाने पर 7.3 की तीव्रता वाला जबर्दस्त भूकम्प आने के बाद पूर्वोत्तर जापान के समुद्र में एक मीटर ऊंची सुनामी आई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इशिनोमाकई शहर के समुद्री तट पर ठीक शाम छह बजे बाद सुनामी की लहरें आईं। यह शहर 2011 में भूकम्प और उसके बाद आई तबाही से बुरी तरह प्रभावित हो गया था और हजारों लोग मारे गए थे। अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार 7.3 की तीव्रता वाले भूकम्प के बाद किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके बाद 6.2 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कम से कम एक कस्बे मियागी के मिनामीसानरिकु में लोगों को सुरक्षा के उपाय करने को कहा गया है, जबकि कुछ अन्य कस्बों के भी प्रभावित होने की खबरें हैं। कस्बे के अधिकारी रिउची ओमारी ने बताया कि हम लोगों को ऊंची जगहों पर जाने को कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल और लैन्डलाइन दोनों फोन काम नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों की गतिविधि का पता लगाना कठिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भूकम्प बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन इसे बहुत (तेज) महसूस किया गया। पिछले साल की तुलना में यह बड़ा नहीं था। कस्बे का कार्यालय आपदा कार्यबल गठित कर रहा है। सरकारी प्रसारक एनएसके पर एक प्रस्तोता लोगों से लगातार सुरक्षित जगह जाने को कहा रहा है। वह कह रहा है कि पिछले साल के भूकम्प और सुनामी को याद करो। अपने पड़ोसी को बताओ और ऊंची जगहों पर जाओ।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:36 PM
यूरोजोन संकट के समाधान के लिए भारत करेगा 10 अरब डालर का अंशदान

नई दिल्ली। भारत ने यूरोजोन संकट के समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का संसाधन बढ़ाने के लिए अपनी बचनबद्धता के तहत 10 अरब डालर का अंशदान की घोषणा की है। लोकसभा में फ्रांसिस्को सार्दिन्हा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि जी-20 के सदस्यों की वचनबद्धता के तहत भारत ने यूरोजोन संकट निवारण एवं समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का संसाधन बढ़ाने के लिए उसे 10 अरब डालर के अंशदान की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि भारत के अलावा चीन ने 43 अरब डालर, रूस और ब्राजील ने 10-10 अरब डालर तथा दक्षिण अफ्रीका ने दो अरब डालर अंशदान करने की घोषणा की है। मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रति वचनबद्धता की घोषणा देश की आर्थिक स्थिति सहित कई कारकों पर विचार करने के बाद की गई है। भारत का अंशदान विदेशी मुद्रा भंडार के रूप में रहेगा।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:37 PM
भूकंप का भारत पर कोई असर नहीं होगा

हैदराबाद। यहां के सुनामी चेतावनी केंद्र ने आज कहा कि जापान में आए भयंकर भूकंप का भारत पर कोई असर नहीं पडेगा। भारतीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र के सूत्रों ने यहां कहा कि भारत पर कोई असर नहीं होगा। जापान में तट से दूर समुद्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद उत्तर पूर्वी हिस्से में एक मीटर उंची सुनामी आई है। पिछले साल इसी इलाके में सुनामी आई थी। इशिनोमाकी में समुद्री लहरें तट से टकराईं। वर्ष 2011 में सुनामी से यह शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ था। उस सुनामी में उत्तर पूर्व तटीय क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में भयंकर तबाही हुई थी और हजारों लोगों की जान चली गई थी।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:37 PM
कोलकाता को कैमरे में कैद किया अमेरिकी छायाकार ने

कोलकाता। कोलकाता की विभिन्न झलकियों को एक अमेरिकी छायाकार ने कैमरे में कैद किया है। अमेरिका के स्टीव रेमर ने ‘सिटी आफ ज्वॉय’ कोलकाता के अलग रूप को कैमरे के माध्यम से लोगों के सामने रखा है। आॅक्सफोर्ड युनीवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित रेमर की फोटोबुक ‘रिडीमिंग केलकटा’ में 200 तस्वीरों को शामिल किया गया है। रेमर नेशनल ज्योग्राफिक पत्रिका के लिए छायाकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता ऐसा शहर है, जो एक ऐसे मेट्रो शहर की तस्वीर पेश करता है, जो न पूरा पूर्वी शहर है न ही पूरा पश्चिमी। कोलकता की ऐतिहासिक वास्तुकला की सुंदरता से लेकर नई ऊंची इमारतों तक को इस पुस्तक में दिखाया गया है।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:38 PM
युवाओं के बीच स्वयंसेवा को बढ़ावा देना चाहिए : जितेंद्र सिंह

नई दिल्ली। खेल और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) सहित विभिन्न संगठनों के जरिए युवाओं के बीच स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। इन संगठनों के जरिए हजारों युवाओं के राष्ट्रनिर्माण में लगे होने का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि स्वयंसेवा के मूल्यों को शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन सभागार में भारत में स्वयंसेवा पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि शहरी और ग्रामीण युवाओं में स्वयंसेवा के मूल्यों के प्रचार के लिए मंत्रालय कई कार्यक्रम और योजनाएं चला रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय युवा नीति तैयार करने की प्रक्रिया पर काम कर रही है और इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र का सहयोग मांगा। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र रेंजिडेंट कोआॅर्डिनेटर और यूएनडीपी रेजिडेंट रिप्रजेन्टेटिव लाइस ग्रांडे ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का संदेश पढ़कर सुनाया।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:38 PM
गिले-शिकवे भूलकर 2014 पर साधो निशाना : राहुल
कांग्रेस महासचिव ने अमेठी पहुंचकर निभाया अपना वादा

अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हर महीने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने का वादा निभाते हुए शुक्रवार सुबह अमेठी पहुंचे और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनसे वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे राहुल डीह विकास खण्ड के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए काकोरी स्थित हिमांशु जूनियर हाई स्कूल पहुंचे। इन कार्यकर्ताओं का आरोप था कि संगठन में उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि उन्हें पार्टी नेताओं से मिलने के लिए लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और वे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं, इस पर राहुल ने कहा कि कारकुन ही पार्टी की ताकत हैं और उन्हें नजरअंदाज करने का सवाल ही नहीं उठता। बैठक में कांग्रेस समर्थित ब्लॉक तथा जिला विकास समितियों के सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक, न्याय पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। राहुल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गिले-शिकवे दूर करें और गुजरी नाकामियों को भूलकर खुद को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करें। उन्होंने बैठक में कहा कि संगठन में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है, सभी कार्यकर्ता बराबर हैं। जहां तक अमेठी का सवाल है तो यह रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है जो मुझे यहां खींच लाता है। मैं राजीव गांधी द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना चाहता हूं। राहुल ने क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी से चिंतित कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जगदीशपुर में मालविका स्टील और मुंशीगंज में आयुध फैक्ट्री खुलने से बड़ी संख्या में इलाकाई लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए टीकरमाफी स्थित राजीव गांधी आईटीआई, मुंशीगंज के इंदिरा गांधी नर्सिंग स्कूल तथा राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट का फायदा उठाएं। साथ ही इन संस्थाओं के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं। बैठक में कार्यकर्ताओं ने मायावती की बसपा और मुलायम सिंह यादव की सपा का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों को जातिवाद का फायदा मिल रहा है और इसी बिंदु पर कांग्रेस पिछड़ रही है। इस पर राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी जाति या धर्म की राजनीति नहीं करती। कार्यकर्ताओं के मुताबिक राहुल ने कहा कि कांग्रेस तथा केन्द्र की मनमोहन सिंह सरकार का मानना है कि उसे सभी धर्मों तथा जातियों के भले के लिए काम करना चाहिए, ताकि विकास का लाभ हर नागरिक को मिल सके।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:41 PM
राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल का बदला रंगरूप

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=20914&stc=1&d=1354905687

नई दिल्ली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शपथ ग्रहण के गवाह बने राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल का पूरा हुलिया बदल गया है। यह सब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के प्रयास के कारण संभव हुआ। इस हॉल को 1913 में एडविन लुटियन ने तैयार किया था। इसे राष्ट्रपति भवन का हृदय कहा जाता है जिसमें आमतौर पर पदम पुरस्कार और रक्षा अलंकरण समारोह आयोजित होते हैं। हॉल के नवीनीकरण के बाद कल शाम यहां एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति ने 131 देशों के प्रधान न्यायाधीशों सहित कई विशिष्ट अतिथियों को संबोधित किया। ‘आसियान-इंडिया कामेमरेटिव’ शिखर बैठक के भी इस हॉल में होने की संभावना है। दो दिनों तक होने वाली बैठक 20 दिसंबर से आरंभ हो रही है। नेहरू ने इसी दरबार हॉल में 15 अगस्त, 1947 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सी. राजगोपालचारी ने भी इसी स्थान पर प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल की शपथ ली थी।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 10:45 PM
राष्ट्रपति भवन में चाहिए विद्वान गाइड

नई दिल्ली। राष्ट्रपति सचिवालय ने उसका पुरातात्विक, ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व लोगों को बताने के लिए ‘राष्ट्रपति भवन के मित्र’ नामक कार्यक्रम के तहत विद्वान गाइडों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। ‘राष्ट्रपति भवन के मित्र’ कार्यक्रम के तहत विद्वान गाइड राष्ट्रपति भवन पहुंचने वाले आंगुतकों को उसके विविध पक्षों के बारे में बताएंगे। सचिवालय ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि विद्वान गाइडों को भारतीय इतिहास, कला, संस्कृति की अच्छी समझ होनी चाहिए तथा उनके पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए। वे हिंदी या अंग्रेजी में बिल्कुल कुशल हों तथा दोनों भाषाओं में धाराप्रवाह बोल पाते हों। चयनित उम्मीदवारों को 900 रूपए प्रति दिन मिलेंगे। उन्हें सेवा में एक जनवरी, 2013 से रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:34 PM
राज्यसभा में भी हारा विपक्ष
रिटेल में एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव 14 मतों से गिरा, सपा ने किया वॉकआउट

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी बहुमत के समर्थन के साथ किराना बाजार में 51 प्रतिशत सीधे विदेशी पूंजी लगाने के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी और इसके खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव 14 मतों के अंतर से गिर गया। बहुजन समाज पार्टी के समर्थन और समाजवादी पार्टी के वॉकआउट के बल पर सरकार ने संख्याबल का पलड़ा अपने पक्ष में झुका लिया और विपक्ष अपने प्रस्ताव के समर्थन में 109 वोट ही जुटा सका, जबकि सरकार 123 सदस्यों का समर्थन हासिल करने में कामयाब हो गई। एफडीआई के खिलाफ सदन में दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए इसके प्रस्तावक अन्ना द्रमुक के वी. मैत्रीयन ने कहा कि एफडीआई पर सरकार के साथ वोट देने वाले दलों की संख्या भले ही ज्यादा हो, लेकिन इसके खिलाफ बोलने वाले दलों और सदस्यों की संख्या तथा देश के बहुसंख्यक राज्य इसके विरोध में हैं। मैत्रीयन ने गिनाया कि चर्चा में 32 लोगों ने भाग लिया और इनमें से 22 सदस्यों ने एफडीआई के विरोध में आवाज उठाई। उन्होंने राज्यों के नाम भी गिनाए जो इस निर्णय को लागू नहीं करेंगे। चर्चा समाप्त होने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने प्रस्ताव को पहले ध्वनिमत के लिए रखा और फिर मतविभाजन की व्यवस्था वाले नियम के तहत इस पर मतविभाजन भी कराया गया। इलेक्ट्रॉनिक मतदान में भ्रम होने के कारण दो बार वोटिंग हुई। बाद में पर्ची से भी वोट डाले गए। सभापति ने घोषणा की कि विपक्ष के प्रस्ताव के पक्ष में 109 और उसके खिलाफ 123 वोट पडे हैं। एफडीआई के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को दूसरे दिन भी तीखी नोंकझोक और शोरशराबा हुआ और एक समय तो सदन की कार्यवाही स्थगित करने भी नौबत आई। वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा जब चर्चा में हस्तक्षेप कर रहे थे तो उन्होंने योजना आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए जनता दल (यू) के सदस्य एन. के. सिंह का नाम लिया। सिंह भी इसके जवाब में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन जब शर्मा उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए तो भारी शोरगुल हो गया। इससे पहले शर्मा के हस्तक्षेप के दौरान ही उस समय शोर हुआ जब वह फलों सब्जियों के सड़ने के बारे में आंकड़े पेश कर रहे थे। विपक्ष के नेता का आरोप था कि वाणिज्य मंत्री अपनी ही सरकार के आंकडों की अनदेखी कर रहे हैं। वाणिज्य मंत्री के बोलने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के नेता प्रो. रामगोपाल यादव खडेþ हो गए और उन्होंने सरकार के जवाब पर असंतोष जाहिर करने के बाद अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ सदन से वाकआउट किया।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:36 PM
वाणिज्य मंत्री की मां भी घबरा गर्इं एफडीआई चर्चा से

नई दिल्ली। किराना बाजार में विदेशी पूंजी के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने हल्के-फुल्के अंदाज में स्वीकार किया कि संसद में कही गई बातें सुनकर तो उनकी मां भी घबरा गर्इं। एफडीआई के खिलाफ विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए शर्मा ने बताया कि उनकी मां ने जब संसद के भाषणों को सुना तो वह भी घबरा गर्इं और परिवार वालों से पूछने लगीं ‘आनंद ऐसा क्या कर दिया।’ फिर विपक्ष के अरूण जेटली की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी बात इतनी मजबूती से रखते हैं कि कोई भी डर जाए। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि भगवान के लिए ऐसा डर मत फैलाइए। जेटली भी उठ खडे हुए और बोले, जब आपके परिवार वाले ही मना कर रहे हैं तो मेहरबानी करके उनकी बात तो सुन लीजिए। तीखी नोंकझोक के बीच ऐसे हल्के-फुल्के क्षण और भी आए। शर्मा ने कहा कि मैं वालमार्ट तो गया नहीं हूं, लेकिन विपक्ष ने उसकी इतनी पब्लिसिटी कर दी है कि जब वह भारत आएगा तो उसे कोई पीआर एजेंसी नहीं रखनी पड़ेगी।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:37 PM
सरकार ने राज्यसभा में एफडीआई पर पुनर्मतगणना की मांग की

नई दिल्ली। सरकार ने आज राज्यसभा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर मतों की पुन: गिनती की मांग की, क्योंकि कुल मतों की संख्या सदन की वास्तविक संख्या से अधिक प्रतीत हुई। इस बारे में संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने राज्यसभा सचिवालय से आग्रह किया। शुक्ला ने कहा कि एफडीआई पर हुए मतदान से इस मिथक का पर्दाफाश हो गया है कि राज्यसभा में सरकार अल्पमत में है और विपक्ष बहुमत में।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:37 PM
चार वर्ष में देश में 9518.40 करोड़ डॉलर का एफडीआई

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि पिछले करीब चार वर्षो में देश में 9518.40 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ है। लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा कि वित्त वर्ष 2009-10 में देश में 2,583.40 करोड़ डॉलर का एफडीआई, 2010-11 में 2,238.30 करोड़ डॉलर, 2011-12 में 3,512.10 करोड़ डॉलर और 2012-13 में सितंबर तक 1,284.60 करोड़ डॉलर का एफडीआई हुआ। मंत्री ने कहा कि 2009-10 में कुल विदेशी निवेश 1 लाख 34 हजार 369 करोड़ रुपए हुआ, जबकि 2010-11 में एक लाख 46 हजार 84 करोड़ रुपए, 2011-12 में 90 हजार 397 करोड़ रुपए और 2012 में नवंबर तक 68 हजार 932 करोड़ रुपए का कुल विदेशी निवेश हुआ।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:38 PM
एफडीआई पर वोट के लिए अस्पताल से आए वाघमारे

नई दिल्ली। बसपा और सपा के आश्वासनों के बावजूद राज्यसभा में मत विभाजन के दौरान सरकार ने किसी तरह का खतरा मोल नहीं लिया और अपने दो अस्वस्थ सदस्यों से लाबी से मतदान कराया। एक सदस्य को तो अस्पताल से एंबुलेंस में संसद लाया गया। मत विभाजन से पहले संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी से अनुरोध किया कि दो सदस्य राष्टñवादी कांग्रेस पार्टी के जनार्दन वाघमारे और कांग्रेस के जनार्दन रेड्डी अस्वस्थ होने के कारण लाबी से मतदान करेंगे। सभापति द्वारा अनुमति के बाद इन दोनों सदस्यों ने लाबी से मतदान किया। वाघमारे को मतदान के लिए सीधे अस्पताल से एंबुलेंस में संसद भवन लाया गया। रेड्डी भी अस्वस्थ होने के बावजूद वोट के लिए संसद आए। एक मनोनीत सदस्य सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के सिलसिले में कोलकाता में होने के कारण वोट डालने नहीं आए।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:39 PM
अब बैंकिंग बिल संशोधन में ताकत दिखाएगी सरकार
सोमवार को आ सकता है बिल

नई दिल्ली। संसद से खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का रास्ता साफ होने के बाद सरकार अब निजी क्षेत्र के लिए बैंकिंग के रास्ते की अड़चनों को साफ करेगी। सरकार सोमवार को बैंकिंग कानून से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बिल प्रस्तुत कर सकती है। सरकार इस बिल को भी सपा और बसपा के सहयोग से पारित कराएगी। इस बिल से निजी क्षेत्रों का बैकिंग में प्रवेश बढ़ेगा। सूत्रों ने बताया कि बैंकिंग नियामक संशोधन बिल के जरिए सरकार का इरादा रिजर्व बैंक को और अधिकार दिए जाने का है। निजी क्षेत्र द्वारा नए बैंक खोले जाने के लाईसेंस दिए जाने की फिलहाल सबसे मुख्य अड़चन है। सरकार चाहती है कि बैकिंग सुविधाओं को आम आदमी के द्वार तक पहुंचाने के लिए निजी क्षेत्र के प्लेयरों को भी बैंक खोलने का लाईसेंस दिया जाए। इसकी घोषणा स्वयं वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने अपने पहले के कार्यकाल में की थी। सूत्रों के मुताबिक निजी क्षेत्र की बड़ी कम्पनियों को बैंक खोलने का लाईसेंस दिए जाने के पहले रिजर्व बैंक ने सरकार से कुछ अधिकारों की और मांग की है। इन अधिकारों के जरिए रिजर्व बैंक सुनिश्चित करेगा कि निजी बैंक को प्रोमोट करने वाली कम्पनियां बैंकों में जमा निवेशकों के धन का दुरूपयोग न करने पाएं। इस संशोधन के बाद रिजर्व बैंक किसी बैंक के एसोसिएट की बुक की जांच करने का अधिकार प्राप्त कर लेगा। सरकार सोमवार को लाए जाने वाले संशोधनों के जरिए बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949, बैकिंग कम्पनीज एक्ट-1970 तथा बैंकिंग कम्पनी एक्ट 1980 में संशोधन करेगी। सरकार को उम्मीद है कि बसपा और सपा के खुले समर्थन के बाद अब वह सितम्बर में शुरु किए गए सुधार कार्यक्रमों को अमली जामा पहना पाने में सफल हो पाएगी।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:39 PM
सर्कस में बच्चों के काम पर पूर्ण रोक

नई दिल्ली। बच्चों से काम कराना सर्कस मालिकों को अब महंगा पड़ेगा। सरकार ने ऐसे सर्कसों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। सरकार ने शुक्रवार को सदन में बताया है सर्कस में बच्चों से काम कराना प्रतिबंधित है। बच्चों से काम कराए जाने पर सर्कस मालिकों को दंड का भागीदार बनना पड़ेगा। महिला और बाल विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा तीरथ ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र व राज्य सरकारों को बच्चों को मुक्त कराने के लिए सभी सर्कसों पर छापे मारने और छुड़ाए गए बच्चों के पुनर्वास हेतु उचित योजना बनाने का निर्देश दिया था। सरकार ने इस मामले में कदम उठाते हुए विभिन्न सर्कसों पर कार्रवाई भी की। सरकार ने बच्चों से काम न लेने के लिए एक अधिसूचना द्वारा इसे प्रतिबंधित बनाने का निर्देश भी जारी किया था।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:40 PM
कैग को बहुसदस्यीय ईकाई बनाने पर कोई फैसला नहीं : केंद्र

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज कहा कि उसने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को बहु सदस्यीय इकाई बनाने के सम्बंध में कोई फैसला नहीं किया है। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने सुझावों पर कोई फैसला नहीं किया है। 2010 के राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गठित वी. के. शुंगलू कमेटी ने परियोजनाओं के सम्बंध में छह रिपोर्ट्स के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखा था, जिसमें कैग को तीन सदस्यीय इकाई बनाने की सिफारिश की गई थी। समिति ने सुझाव दिया था कि कैग के एक सदस्य के पास पेशेवर लेखा दक्षता होनी चाहिए। समिति ने यह भी सुझाव दिया था कि वार्षिक लेखा योजना पर कैग द्वारा लोक लेखा समिति के साथ चर्चा की जानी चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:41 PM
मोदी ने किया गरीबों को नजरअंदाज : सोनिया

मांडवी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास सम्बंधी दावों पर निराशा जताते हुए राज्य सरकार पर गरीबों के कल्याण को पूरी तरह से नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। सोनिया ने आश्चर्य जताया कि राज्य सरकार को केन्द्र से मिला धन आखिर कहां गायब हो गया। चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए यहां उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगभग हर क्षेत्र में नाकाम रही है और यहां तक कि राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गुजरात सहित विभिन्न राज्यों को हजारों करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, लेकिन किसी को नहीं पता कि यह धन (गुजरात में) कैसे खर्च हुआ। वे गरीबों को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका पूरा ध्यान खुद पर है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आम आदमी की दिक्कतें बढ़ी हैं। सोनिया ने कहा कि अगर सरकार ने आपकी समस्याओं पर ध्यान दिया होता तो आप को इतनी समस्याओं को सामना नहीं करना पड़ा होता। संप्रग सरकार ने कर्ज में डूबे किसानों की ऋणमाफी की है, लेकिन गुजरात में उनकी स्थिति नहीं बदली, क्योंकि भाजपा सरकार ‘जन विरोधी’ नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार होती है। हमने किसानों के कर्ज को माफ किया।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:41 PM
अजित पवार फिर बने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

मुम्बई। सिंचाई परियोजना में सरकार के श्वेत पत्र में क्लीन चिट दिए जाने के एक सप्ताह बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राकांपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने यहां राजभवन में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की मौजूदगी में पवार को पद की शपथ दिलाई। इसकी आलोचना करने वाली विपक्षी पार्टियां शिवसेना,भाजपा शपथग्रहण समारोह से दूर रहीं। पवार ने सिचांई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर 25 सितंबर को नाटकीय रूप से इस्तीफा देने की घोषणा कर कांग्रेस-राकांपा सरकार को संकट में डाल दिया था, क्योंकि पार्टी के अन्य सभी 19 मंत्री इस्तीफा देने की पेशकश करने लगे थे। पवार (53) ने मीडिया में आई इन खबरों के बाद इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने 1999 से 2009 के बीच सिंचाई मंत्री रहते हुए 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक के ठेके मनमाने ढंग से दिए।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:41 PM
पेट्रोल और डीजल के विकल्प तलाश रही है सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के वैकल्पिक र्इंधन के विकास पर काम कर रही है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में बताया कि पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति को पूरा करने की दृष्टि से बायो र्इंधनों विशेष रूप से बायो इथानोल और बायो डीजल तथा हाइड्रोजन का उपयोग करने की संभावना का पता लगाने के लिए पहल की गई है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2009 में घोषित राष्ट्रीय बायो र्इंधन नीति में वर्ष 2017 तक पेट्रोल के साथ बायो इथानोल और डीजल के साथ बायो डीजल के 20 फीसदी मिश्रण के लक्ष्य का प्रस्ताव किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:42 PM
आवास की कमी पर ध्यान देने की जरूरत : राष्ट्रपति
बैंकों और निजी क्षेत्र से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद का किया आह्वान

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश में आवास की कमी पर ध्यान देने पर जोर देते हुए बैंकों और निजी क्षेत्र से कहा कि वे इस मामले में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद करने के तरीके निकालें। कम आय वालों को कर्ज हासिल करने में दिक्कत होती है। मुखर्जी ने कहा कि आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा बनाए गए तकनीकी समूह ने 2011 की जनगणना के आधार पर अनुमान लगाया कि 2012 में करीब 1.87 करोड़ घरों की कमी है। और इनमें से 95 फीसद घर आर्थिक रूप से कमजोर और कम आय वालों के लिए हैं। उन्होंने यहां राष्ट्रीय रीयल एस्टेट विकास परिषद द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि करीब 25 फीसद शहरी आबादी मलिन और अवैध बस्तियों में रहती है। सरकार को इस वास्तविकता का पता है और वह राजीव आवास योजना के जरिए स्थिति सूधारने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को सतत समाधान के लिए और कदम उठाने होंगे। कम कीमत वाले आवास बाजार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रोत्साहन के जरिए निजी क्षेत्र के लिए आकर्षक बनाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:43 PM
गडकरी ने मोदी समर्थकों की उम्मीदों पर फेरा पानी
2014 में बिना ‘ताज’ के चुनाव लड़ेगी भाजपा, पार्टी अध्यक्ष ने खुद को बताया पाक-साफ

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थकों को यह कहकर आज निराश कर दिया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से किसी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद ही प्रधानमंत्री पद के बारे में फैसला किया जाएगा। एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित परिचर्चा में गडकरी ने इस बात को दोहराया कि भाजपा चुनाव से पूर्व किसी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम फैसला करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री होगा। पार्टी अध्यक्ष की टिप्पणी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के गुजरात में प्रचार अभियान के दौरान की गई टिप्पणी के कुछ ही दिन बाद आई है। सुषमा ने प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी सही उम्मीदवार हैं। वडोदरा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए सुषमा ने कहा था कि इस बात में कोई शका नहीं है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। सुषमा ने भी हालांकि कल इसी टीवी चैनल के कार्यक्रम में सफाई दी कि उन्होंने मोदी को पीएम पद के लिए केवल काबिल नेता बताया था, न कि सशक्त दावेदार। गडकरी ने इस प्रचलित धारणा को भी गलत बताया कि भाजपा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह पारदर्शी है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा संघ से संचालित नहीं है। अपनी पार्टी के सदस्यों तथा लोगों की ओर से कड़े विरोध का सामना कर रहे गडकरी ने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया। मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि मेरे खिलाफ कोई नोटिस नहीं है, कोई उच्च न्यायालय का आदेश नहीं है, कोई सीबीआई जांच नहीं है। उनके तथा पूर्ती ग्रुप के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संदर्भ में गडकरी ने जोर देकर कहा कि वह एक निर्दोष ‘सामाजिक उद्यमी’ हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:43 PM
मुंबई बमकांड पाकिस्तान की ईर्ष्या का नतीजा : शिंदे

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाके भारत की आर्थिक प्रगति के प्रति पड़ोसी की ईर्ष्या का नतीजा था। उन्होंने दाऊद इब्राहिम समेत सभी आतंकवादियों को यहां मुकदमे का सामना करने के लिए वापस लाने का संकल्प जताया। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देश अब भी जाली मुद्रा भेजकर भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने ‘एजेंडा-आजतक’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 1991 में आर्थिक सुधार शुरू किए और उसके बाद भारत ने तेज आर्थिक प्रगति की, लेकिन पड़ोसी हमारे विकास से ईर्ष्यालु हो गया। जल्द ही मुंबई में (1993 में) 13 विस्फोट किए गए। शिंदे ने कहा कि मुंबई बमकांड के मुख्य षड्यंत्रकारी दाऊद इब्राहिम समेत सभी भगोड़े आतंकवादियों को भारत लाया जाएगा और उन्हें उनके अपराध के लिए दंडित किया जाएगा। न सिर्फ दाउद इब्राहिम बल्कि पनाहगाहों में छिपे अन्य आतंकवादियों को भी भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए लाया जाएगा। हम कुछ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ काम कर रहे हैं। पिछले महीने, रोम में इंटरपोल जनरल असेंबली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा था कि घृणित सिलसिलेवार धमाकों के षड्यंत्रकारी पाकिस्तान में पनाहगाहों में छिपे बैठे हैं और भरोसेमंद सबूत प्रदान किए जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जाली भारतीय मुद्रा के प्रसार का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए पड़ोसी देश अपनी घृणित मंशा को अंजाम दे रहा है। हम इस समस्या पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं, क्योंकि आर्थिक सुरक्षा सर्वोच्च है।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:44 PM
राष्ट्रपति आज सहकारी संस्थाओं को पुरस्कार देंगे

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार को यहां सहकारी संस्थाओं को एनसीडीसी पुरस्कार देंगे। सहकारी संस्थाओं की सांविधिक संस्था राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के स्वर्ण जयंती के मौके पर चुनिंदा प्राथमिक सहकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि असम की रामपुर गांव पंचायत समाबय समिति लिमिटेड को सबसे कम विकसित राज्य के खंड में चुना गया है। आंध्रप्रदेश की मुलुकानूर वीमेंस कोआॅपरेटिव डेयरी विश्वंदापुरी और महाराष्ट्र की समर्थ सहकारी कारखाना लिमिटेड समेत 24 अन्य सहकारी संस्थाओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कारों के तहत एक लाख नकदी और प्रशस्ति पत्र तथा राज्य स्तरीय पुरस्कारों में 50,000 रुपए की नकदी और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:44 PM
मालगाड़ी के 16 डिब्बे जलकर नष्ट

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवल रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिट्टी का तेल लेकर जा रही मालगाड़ी के 16 डिब्बे जलकर नष्ट हो गए। इस दुर्घटना के चलते वाराणसी-बिहार की तरफ का रेल यातायात अवरूद्ध हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया है कि लखनऊ से बेतालपुर (बिहार) जा रही वीटीपीएन 49 के इंजन सहित 4 बोगियों के सुबह तीन बजे के लगभग पटरी से उतर जाने के कारण आग लगी। मालगाड़ी के 16 डिब्बे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए, जिसके चलते लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों के मार्ग बदल दिए गए और चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि डाउन दिशा की तरफ लगभग 150 मीटर और अप दिशा की तरफ लगभग 50 मीटर तक रेल पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त मालगाडी में 49 डिब्बे थे, जिनमें मिट्टी का तेल भरा हुआ था। इस बीच पूर्वोतर रेलवे महाप्रबंधक वी.रामचन्द्रन ने इस घटना की मुख्य संरक्षा आयुक्त से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:45 PM
भाजपा में प्रधानमंत्री पद के हैं 15 उम्मीदवार : विजयवर्गीय

भोपाल। मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह कह कर सब को चौंका दिया कि भाजपा में लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक 15 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश से ही प्रधानमंत्री पद के लिए 15 उम्मीदवार हैं और समय आने पर इनमें से एक को चुन लिया जाएगा। विजयवर्गीय, कांग्रेस महामंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि सुषमा स्वराज ही नरेन्द्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री हो सकती हैं। विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले यह कहा था कि चौहान और उमा भारती भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:45 PM
आधारभूत ढांचे की सूची में आवास को भी शामिल किया जाएगा : माकन

नई दिल्ली। गरीब लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने के लिए आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय खरीद योग्य आवास को आधारभूत ढांचे की सूची में शामिल करने के लिए काम कर रहा है। आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने कहा कि उनका मंत्रालय अपनी योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसके लिए हमारे मंत्रालय ने कई योजनाओं के लिए आय की सीमा को संशोधित किया है। अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आय 60 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है। वहीं निम्न आय वर्ग के लिए यह सीमा 1.2 लाख रुपए से दो लाख रुपए कर दी है। माकन ने बताया कि उनके मंत्रालय द्वारा गठित की गई तकनीकी समिति के अनुसार 1.8 करोड़ लोगों के पास आवासों की कमी है, जिसमें से 96 प्रतिशत लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या निम्न आय वर्ग के हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:45 PM
‘कोट्रा’ ने राजस्थान में निवेश की रुचि दिखाई

जयपुर। दक्षिण कोरिया की कोरिया व्यापार संवर्द्धन एजेंसी ‘कोट्रा’ ने राजस्थान में विशेष विनिर्माण क्षेत्र स्थापित करने में रुचि दिखाई हैं। राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) के महाप्रबंधक (पीआर) सुनीत माथुर ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोट्रा के महानिदेशक कयूंग यूल किम ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इसके लिए रीको के अध्यक्ष सुनील अरोड़ा से मुलाकात की है। किम ने राज्य के नीमराना में जापानी क्षेत्र की सफलता के लिए रीको की सराहना की और दक्षिण कोरिया उद्योगों के लिए भी ऐसे क्षेत्र के निर्माण की इच्छा जताई। अरोड़ा ने कहा कि दक्षिण कोरिया पहले ही भारत का एक बड़ा व्यापारिक भागीदार हैं और राजस्थान में विनिर्माण क्षेत्र की स्थापना के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनियों के पहल करने पर रीको उनका स्वागत करेगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि नीमराना में 20 से अधिक जापानी कंपनियों ने अपनी उत्पादन गतिविधियां शुरू की हैं तथा राज्य में बिजली की स्थिति ठीक है और कंपनियां उत्तर भारत में इसे अपने पसंदीदा स्थान के रूप में देखने लगी हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कोट्रा की कोरिया के विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि राजस्थान में व्यापार की पहल के लिए अपने देश में जागरुकता फैलाने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:46 PM
संसद सत्र के बाद अफजल गुरु की दया याचिका को देखेंगे शिंदे

नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद ही वह संसद भवन हमला मामले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि समीक्षा के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखजी द्वारा लौटाई गई अफजल गुरु की दया याचिका अब भी गृह मंत्रालय के पास है। टीवी टुडे समूह द्वारा यहां आयोजित ‘एजेंडा-आजतक’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब संसद सत्र समाप्त होगा तो मैं पूछूंगा कि (गुरु की फाइल) क्या स्थिति है। यह मंत्रालय में है, लेकिन अब तक मेरे पास नहीं आई है। मुझे उसकी फाइल विस्तार से देखनी है। मुझे गहराई से इसे देखना है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होगा। मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने में गोपनीयता बरते जाने के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि इस तरह के अभियानों में हमेशा गोपनीयता बरती जानी चाहिए। अगर हमलों के बारे में आतंकवादी गोपनीयता बरत सकते हैं तो सरकार क्यों नहीं गोपनीयता रख सकती। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के उनके अनुभव ने गत 21 नवंबर को पुणे के यरवदा जेल में कसाब को फांसी दिए जाने की योजना को गोपनीय तरीके से अंजाम देने में मदद की।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:46 PM
दवा एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री कानून उचित तरीके से लागू किया जाए : कलाम

चेन्नई। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि केंद्र और राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दवा एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री कानून को उचित तरीके से लागू किया जाए, ताकि बाजार में नकली दवाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों में यह धारणा है कि भारत में बिक रही ज्यादातर दवाएं नकली या घटिया गुणवत्ता की हैं। ये दवाएं आमतौर पर निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा बनाई जाती हैं और अवैध चैनलों से दवा की दुकानों में पहुंचाई जाती हैं। कलाम ने कल यहां कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि दवा एवं प्रसाधन सामग्री कानून को उचित तरीके से लागू किया जाए।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:47 PM
अंतर्राज्यीय परिषद की स्थाई समिति का पुनर्गठन किया गया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अनुमति से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता में गठित अंतर्राज्यीय परिषद की स्थाई समिति का पुनर्गठन किया गया है। परिषद के सदस्यों में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री शरद पवार, वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री वीरप्पा मोइली, रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, रसायन एवं उर्वरक मंत्री एम.के. अलागिरी और कानून एवं न्याय मंत्री अश्विनी कुमार शामिल हैं। अंतर्राज्यीय परिषद में अन्य सदस्यों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहावला, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार, ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:47 PM
मोदी से कांग्रेस में कोई नहीं डरता : अश्विनी

नई दिल्ली। कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने आज कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी सहित कोई भी व्यक्ति गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘भयभीत’ नहीं है और कांगे्रस महासचिव ‘उचित’ समय पर चुनाव प्रचार के लिए राज्य जाएंगे। संसद भवन परिसर में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी में नरेंद्र मोदी से कोई भी भयभीत नहीं है, खासकर राहुल गांधी, जिन्होंने खुद की वैचारिक पहचान बनाई है और कांग्रेस पार्टी को वैचारिक केंद्र बिन्दु दिया है। उन्होंने कहा कि वह उचित समय पर गुजरात जाएंगे और चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेंगे। मंत्री से भाजपा नेताओं के इन आरोपों के बारे में पूछा गया कि राहुल गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के इच्छुक नहीं हैं। मोदी के आरोपों पर कुमार ने कहा कि मेरा मानना है कि यह भाजपा के राजनीतिक दिवालिएपन का संकेत है कि वे इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे नेता प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि हम व्यक्तिगत हमले नहीं करते। गुजरात को प्रगतिशील राज्य कहा जाता है, लेकिन कई मायनों में यह अत्यंत पिछड़ा राज्य है। लोगों के सामने तथ्य लाने की जरूरत है।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:47 PM
बदले रुख को लेकर हजारे से बात करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। अन्ना हजारे की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) को मतदान नहीं करने के ऐलान के एक दिन बाद शुक्रवार को पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द ही हजारे से इस बारे में बात करेंगे कि उनके रुख में बदलाव क्यों आया है। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उनसे बात करने दीजिए कि उन्हें ऐसा क्यों लगा। अगर हम कुछ गलत कर रहे हैं तो हम उसे बदलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हजारे ने कहा था कि ‘आप’ बहुत अच्छी पार्टी है और वह इसका समर्थन करेंगे। इसलिए मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था। हजारे ने गुरुवार को कहा था कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अलग होकर केजरीवाल सत्ता के चक्कर में पड़ गए हैं और वह आम आदमी पार्र्टी के लिए मतदान नहीं करेंगे।

Dark Saint Alaick
07-12-2012, 11:48 PM
येदियुरप्पा के नाश्ते में शामिल हुए भाजपा के मंत्री और विधायक
पार्टी की चेतावनी को किया नजरअंदाज

बेलगाम। भाजपा की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए करीब 23 विधायक और सात मंत्री शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की ओर से आयोजित सुबह के नाश्ते में शामिल हुए। मंत्री सी.एम. उदासी, मुरूगेश निरानी, एम.पी. रेनुकाचार्य, वी. सोमन्ना, बीजे पुत्तास्वामी, शोभा करांदलाजे और उमेश कट्टी के अलावा करीब दो दर्जन विधायक इस मौके पर मौजूद थे। कर्नाटक जनता पार्टी नाम से नौ दिसंबर को हावेरी में नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे येदियुरप्पा ने कहा कि मेरे पास भाजपा के 30 विधायकों और मंत्रियों का समर्थन है और सभी यहां आयोजित सुबह के नाश्ते में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों से नई पार्टी की रैली में शामिल नहीं होने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि भाजपा ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। वह भाजपा सरकार को शर्मिंदा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाया और चाहता हूं कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। अगर भाजपा कार्रवाई करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी ताकत दिखा रहे हैं, येदियुरप्पा ने कहा कि उनके लिए ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो वह विधान सौध में ऐसा करते। कुल 400 करोड़ रुपए में बने सुवर्ण विधान सौध में चल रहे विधानसभा सत्र के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि शीतकालीन सत्र कैसा चल रहा है। भाजपा ने अपने विधायकों और मंत्रियों को चेतावनी दी है कि येदियुरप्पा की रैली में भाग लेने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:04 PM
अमीर और गरीब देशों के बीच खींचतान में फंसी दोहा वार्ता

दोहा। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोहा दौर की बातचीत अमीर और गरीब देशों के बीच गंभीर मतभेदों में फंसती नजर आ रही है। इसमें वित्तीय तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन पा रही है। यह ऐसे मुद्दे हैं जिनसे वार्ता सार्थक या निरर्थक हो सकती है। बातचीत का मसौदा तैयार करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बार-बार संशोधनों के प्रस्ताव आने के बावजूद अमीर और गरीब देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोगात्मक कारवाई ‘एलसीए’ पर सहमति नहीं बन पाई। दीर्घकालिक सहयोग के इस मुद्दे की बातचीत को दोहा में ही पूरा करने का कार्यक्रम है। अमेरिका और यूरोपीय संघ जहां एलसीए मुद्दे को जल्द पूरा करने पर जोर दे रहे हैं वहीं भारत और चीन सहित विकासशील देशों का तर्क है कि इसमें वित्तीय तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समुचित हल नहीं हो पाया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसा लगता रहा है कि विकसित देश उन मुद्दों को दरकिनार कर एलसीए ट्रैक पर चलने वाली बातचीत को बंद करना चाहते हैं, जो गरीब देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं। भारत और अन्य विकासशील देशों का कहना है कि एलसीए ट्रैक को सफलतापूर्वक बंद करने के लिए उसके तहत आने वाले सभी मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में एक अन्य प्रक्रिया के तहत लाए जाने की जरूरत है। वार्ताकारों की बातचीत पूरी रात चली, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई और सुबह चार बजे घोषणा की गई कि नतीजों तथा एलसीए ट्रैक को बंद करने के बारे में घोषणा स्थानीय समयानुसार सुबह सात बज कर तीस मिनट पर की जाएगी। सुबह साढ़े सात बजे होने वाली यह बैठक पहले रात को होने वाली थी। अचानक की गई घोषणा से स्पष्ट हो गया कि बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई। जानकार सूत्रों का कहना है कि अमेरिका इस मुद्दे पर तैयार किए जा रहे मसौदे से विकासशील देश की चिंताओं वाले कई क्षेत्रों को हटाने पर जोर दे रहा है, जिससे कि यह समझौता होना नामुमकिन होता जा रहा है। वार्ता कल खत्म होने वाली थी, लेकिन पूरी रात तथा तड़के तक खिंचती चली गई। इस साल की जलवायु वार्ता की एक और बड़ी बात यह रही कि गरीब देशों ने जलवायु परिवर्तन से प्रभावित गरीब देशों की मदद के लिए कोई वित्तीय प्रतिबद्धता नहीं जताई। खुद अमेरिका भी बातचीत में नुकसान और क्षति के मुद्दे के हल के लिए उत्सुक नहीं दिखा।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:06 PM
एसजेवीएन ने पवन ऊर्जा क्षेत्र में दस्तक दी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एसजेवीएन ने पवन ऊर्जा क्षेत्र में दस्तक दी है। कंपनी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 299 करोड़ रुपए के निवेश से 47.6 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना लगा रही है। सतलज जलविद्युत निगम (एसजेवीएन) के यहां जारी बयान के अनुसार परियोजना के लिए गत दिवस भूमि पूजन किया गया। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर पी सिंह ने कहा कि 47.6 मेगावाट क्षमता की परियोजना में 850-850 किलोवाट की 56 टरबाइन होंगी। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के किरविरे कोंभलेन गांव में लगने वाली यह परियोजना 51.3 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है। इस परियोजना से 8.56 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी और उसकी लागत 5.67 रुपए प्रति यूनिट होगी। बयान के अनुसार परियोजना अगले वर्ष मई - जून तक क्रियान्वित हो जाएगी और इसे अगस्त 2013 तक ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी देश की सबसे बड़ी 1500 मेगावाट क्षमता की नाथपा झाकरी पनबिजली परियोजना का परिचालन कर रही है। कंपनी की 412 मेगावाट क्षमता की रामपुर पनबिजली परियोजना 2013 में चालू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी हिमाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड में तीन, नेपाल में एक तथा भूटान में दो परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:06 PM
सरकार ने बांटा 2.40 लाख करोड़ का कृषि ऋण

नई दिल्ली। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो तिमाहियों में करीब 2.40 लाख करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित किया है। यह जानकारी संसद को गत दिवस दी गई। राज्यसभा को दिए उत्तर में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2012-13 में 5.75 लाख करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है। मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में 5.75 लाख करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से सितंबर तक की उपलब्धि 2,39,629 करोड़ रुपए की हासिल हुई है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में किसानों को 1,35,956.49 करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित किया था। एक अन्य लिखित उत्तर में अनवर ने कहा कि बकाया कृषि क्षेत्र की गैर निष्पादक आस्तियां (एनपीए) मार्च 2011 तक करीब 60 प्रतिशत बढ़ा था लेकिन मार्च 2012 में यह वृद्धि दर कम हुई है।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:07 PM
ओपन आफर से बेचने के लिए बाजार नियामक ने जारी किए दिशा-निर्देश
तीन साल पहले दें प्रवर्तकों के नाम की सूचना : सेबी

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि किसी सूचीबद्ध कंपनी के प्रवर्तक अगर आम निवेशकों के समक्ष खुली पेशकश के बिना शेयर हस्तांतरण करना चाहते हैं तो उन्हें कंपनी में अपनी शेयरधारिता की सूचना तीन साल पहले देनी होगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि खुली पेशकश से छूट के लिए सूचीबद्ध कंपनी के प्रवर्तकों को शेयरधारिता प्रतिरूप के बारे में जानकारी देनी होगी। अल्प समय के लिए सूचीबद्ध कंपनी पर भी यह लागू होगा। अगर शेयरधारिता किसी सूचीबद्ध कंपनी में 25 प्रतिशत की निर्धारित सीमा पूरी कर लेती है तो उसे अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों से हासिल करने के लिए खुली पेशकश करने की जरूरत होती है। सेबी ने कहा है कि हालांकि अगर दो प्रवर्तकों के बीच शेयरों के हस्तांतरण के कारण निर्धारित सीमा पहुंच जाती है और खुली पेशकश नहीं की जाती है तो उनका नाम (प्रवर्तकों) की सूची में तीन साल पहले से होना चाहिए और इसकी सूचना भी होनी चाहिए। कमर्शियल इंजीनियर्स एंड बडी बिल्डर्स कंपनी लि. द्वारा इस बारे में जानकारी मांगे जाने के बाद सेबी ने एक व्याख्यात्मक पत्र में यह बात कही। कंपनी बंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 18 अक्टूबर 2010 से सूचीबद्ध है। कंपनी ने यह पूछा था कि वह तीन साल से कम समय से सूचीबद्ध है, ऐसे में क्या उसके एक प्रवर्तक अजय गुप्त अन्य प्रवर्तक तथा अपने श्वसुर कैलाश गुप्त बिना खुली पेशकश के शेयर हस्तांरित कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:07 PM
फाइजर लैब से 700 किलो सोने के कण लापता

चेस्टरफील्ड। दवा कंपनी फाइजर के मिसूरी स्थित चिकित्सा अनुसंधान प्रयोगशाला से 7 लाख डॉलर मूल्य के सोने के बारीक कण लापता हो गए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये खो गए या चोरी किए गए। सेंट लुईस पोस्ट डिसपैच की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइजर के एक कर्मचारी को जब गोदाम में सोने के कण नहीं मिले तो इसकी रिपोर्ट लिखाई गई और पुलिस ने इसी सप्ताह जांच शुरू की है। सोने के ये कण अनुसंधान में इस्तेमाल के लिए पिछले साल खरीदे गए थे। फाइजर ने एक बयान जारी कर कहा कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रही है।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:08 PM
डीआरएल ने पेश की प्रोस्टैट कैंसर की दवा

नई दिल्ली। दवा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लैब ने कहा है कि उसने स्विट्जरलैंड स्थित डेबियोफार्म ग्रुप के साथ एक समझौते के तहत भारत में कैंसर की एक दवा ‘पामोरेलिन एलए’ पेश की है। पामोरेलिन एलए का इस्तेमाल हार्मोन आधारित प्रोस्टैट कैंसर के इलाज में किया जाता है। गत दिवस जारी बयान में कंपनी ने कहा कि पामोरेलिन एलए का डेबियो रिसर्च फार्मास्युटिक से थोक में आयात किया जाएगा और इसे यूरोलाजिस्ट व आनकोलाजिस्ट के पास उपलब्ध कराया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:08 PM
कुरकुरे के पांच नए ब्रॉण्ड एम्बेसडर

नई दिल्ली। खाद्य एवं सॉफ्ट ड्रिंक की वैश्विक कंपनी पेप्सिको ने कुरकुरे ब्रॉण्ड के नमकीन का प्रचार करने के लिए बोमन ईरानी और फरीदा जलाल सहित पांच ब्रॉण्ड एम्बेसडर बनाए हैं। कंपनी ने परिणिती चोपड़ा, कुणाल कपूर, राम्याकृष्णा और शिवांस को भी बतौर ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि जानी मानी अभिनेत्री जूही चावला भी ब्रॉण्ड के साथ जुड़ी रहेंगी।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:12 PM
ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स की मौत

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित अस्पताल में भर्ती राजकुमारी कैथरीन से जुड़ी जानकारियां आस्ट्रेलिया के एक रेडियो को देने वाली भारतीय मूल की नर्स जकिन्ता सल्दान्हा मृत पाई गई है। किंग एडवर्ड्स अस्पताल के मुख्य अधिशासी जान लोफ्टहाउस ने कल कहा कि हमें बेहद दुख के साथ अपनी नर्स जकिन्ता सल्दान्हा के निधन की सूचना देनी पड़ रही है। आस्ट्रेलिया के टुडे एफ एम ने मंगलवार को किंग एडवर्ड्स में फोन किया था और महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स होने का स्वांग रचा था। सल्दान्हा ने रेडिया उद्घोषकों को शाही परिवार का सदस्य समझकर इन्हें गर्भवती राजकुमारी कैथरीन की स्थिति के बारे में जानकारी दे दी थी। जकिन्ता की मौत कैसे हुई, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:21 PM
साई ने अमेरिकी सेना से मांगी माफी

लॉस एंजिलिस। दक्षिण कोरियाई पाप संगीतकार साई ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी वाले कंसर्ट से पहले अपने गीतों में अमेरिकी सेना विरोधी बोल शामिल किए जाने को लेकर माफी मांगी है। गैंगनेम जैसे सुपरहिट रैप डांस के रचयिता साई ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हालांकि मैं इस बात को लेकर अभिभूत हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के कारण एक व्यक्ति खुद को पूरी तरह से बयान करने में सक्षम होता है, लेकिन मैंने इस बीच सीखा है कि क्या कहना शोभनीय होता है और क्या नहीं। मुझे बेहद खेद है कि मेरे गीतों को इस तरह से लिया गया। मैं इन शब्दों से किसी को भी पहुंचे दुख के लिए माफी मांगता हूं। साई के ये दो कंसर्ट वर्ष 2004 में आयोजित किए गए और इनमें शामिल गीतों को अमेरिकी सेना विरोधी माना गया था। साई ने दरअसल अपने गीतों के जरिए उस घटना के प्रति विरोध व्यक्त किया था, जिसमें अमेरिकी सेना के टैंकों ने दो दक्षिण कोरियाई बालाओं को रौंद दिया था। साई ने एक दूसरे गीत में इराक पर अमेरकी कब्जे का विरोध किया था। उल्लेखनीय है कि साई वाशिंगटन में क्रिसमस के अवसर पर एक कंसर्ट में धूम मचाने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में ओबामा और उनका परिवार भी शिरकत करेगा।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:25 PM
हैली 2014 में नहीं लड़ेंगी सीनेट का चुनाव

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना की गवर्नर भारतीय-अमेरिकी निकी हैली 2014 में सीनेट सीट की उम्मीदवार नहीं होंगी। उनके प्रवक्ता रॉब गॉडफ्रे ने कहा कि गवर्नर 2014 में सीनेट का चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह अपने काम से प्यार करती हैं। इस बीच, हैली ने कहा कि वह खुद को सीनेट सीट के लिए नियुक्त नहीं करेंगी, जो उनके रिपब्लिकन साथी जिम डेमिन्ट द्वारा खाली की जा रही है। जिम वाशिंगटन आधारित थिंक टैंक ‘हेरीटेज फाएंडेशन’ के प्रमुख का पद संभालने के लिए सीनेट सीट छोड़ रहे हैं। हैली ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक बयान में कहा कि मैं दो चीजें स्पष्ट कर देना चाहती हूं। पहली बात, मैं खुद अपनी नियुक्ति नहीं करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नियुक्त करूंगी, जिसकी विचारधारा सरकार के अनुरूप वैसी ही हो, जैसी कि मेरी और जिम की है।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:30 PM
म्यांमार सरकार ने प्रदर्शनकारियों से मांगी माफी

यांगून। म्यांमार सरकार ने पिछले महीने एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस बर्बरता का शिकार बने भिक्षुओं और दूसरे प्रदर्शनकारियों से माफी मांगी ली है। म्यांमार के धार्मिक मामलों के मंत्री मिंट मौंग ने सरकारी टेलीविजन पर जारी हुए अपने बयान में 29 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं से माफी मांगी और कहा कि पुलिस अपने व्यवहार पर शर्मिन्दा है। मौंग ने कहा कि उस दिन मोनीवा तांबा खदान पर आदेशों का अनुपालन करने वाले पुलिसकर्मियों को बेहद दुख है कि इसमें कई भिक्खु और कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होंगी। मोनीवा खदान पर 29 नवंबर हुई पुलिस कार्रवाई में 50 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से झुलस भी गए थे। म्यांमार सरकार ने इस मामले की जांच के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नेता आंग सान सू की के नेतृत्व में एक आयोग का गठन किया था। सू की ने गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि इसके लिए किसी को दोष देना फिलहाल जल्दबाजी होगी। उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि पुलिस ने इस कार्रवाई में फास्फोरस बमों का इस्तेमाल किया था, लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रदर्शनकारी इतने गंभीर रूप से आखिर कैसे झुलस गए थे।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:38 PM
अमेरिका ने खुदरा में एफडीआई को मंजूरी का किया स्वागत

वाशिंगटन। अमेरिका ने बहु ब्रांड खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने के भारतीय संसद के फैसले का स्वागत किया है। उसने कहा है कि यह सबकी जीत है और इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग प्रगाढ़ होगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा कि हम बहु ब्रांड खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी देने दिए जाने सम्बंधी भारतीय संसद के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा कि भारतीय अधिकारियों ने उल्लेख किया, एफडीआई से छोटे व्यवसायों और किसानों के लिए अवसर पैदा होंगे तथा ढांचागत क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा और यहां तक कि खाद्यान्न पर महंगाई कम होगी। टोनर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा मानना है कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से भारत में चीन, ब्राजील और अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तरह बाजार बढ़ेंगे। कई अमेरिकी कंपनियां भारत के खुदरा क्षेत्र में निवेश करने को उत्सुक हैं और मेरा मानना है कि इस फैसले से हमारा आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने एक बयान में भारतीय संसद के फैसले की सराहना की। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रोन सोमर्स ने कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से किसानों के लिए उचित मूल्य हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य को समर्थन मिलेगा और इससे गुणवत्ता बढ़ेगी तथा उपभोक्तओं के लिए विकल्प पैदा होंगे। इस बात को मानते हुए कि सुधार को लागू करना राज्यों पर निर्भर है, बयान में कहा गया कि यूएसआईबीसी उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार सहित प्रगतिशील राज्यों की सरकारों के साथ काम करने की इच्छुक है और वह 2013 में अपनी सदस्य कंपनियों के इन राज्यों के दौरे का नेतृत्व करेगी।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:38 PM
ईरान से कच्चे तेल आयात पर भारत को मिली छूट का समय बढ़ा

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और चीन समेत नौ देशों को ईरान से कच्चे तेल के आयात से जुड़े प्रतिबंधों के अनुपालन में छूट दी है। इन देशों ने तेहरान से तेल आयात में अच्छा-खासी कटौती की है। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एक बयान में कहा कि जब तक ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी चिंताओं को दूर नहीं करता है कि तब तक अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उस पर दबाव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चीन, भारत, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, तुर्की और ताइवान वित्त वर्ष 2012 के लिए फिर से राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार अधिनियम की धारा 1245 के तहत छूट पाने के लिए पात्र पाए गए हैं। क्लिंटन ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप वह संसद को सूचित करेंगी कि ईरानी प्रतिबंध अधिनियम के तहत इन देशों में स्थित संस्थाओं को कुछ प्रतिबंधों पर छूट मिलेगी। यह दूसरा मौका है जब भारत समेत इन देशों को ईरानी प्रतिबंध कानून के तहत छूट दी गई है। कुल मिलाकर 20 देशों और ताइवान को छूट दी गई है। बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देशों पर मार्च में समीक्षा की जाएगी। क्लिंटन ने कहा कि इन 20 देशों ने ईरान से आयात की जाने वाली कच्चे तेल में अहम कटौती की है। अमेरिका ने कहा कि ये कटौती ईरान पर बढ़ते दबाव की ओर संकेत करती है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वर्तमान स्थिति से प्रतीत होता है कि गैर ईरानी तेल की आपूर्ति पर्याप्त रूप से हो रही है, इसलिए देशों को चाहिए कि वे ईरान से अपने तेल आयात मेंं कटौती करें। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस संदर्भ में, यह उल्लेखनीय है कि ईरान के कच्चे तेल के बहुत से खरीदारों ने अपनी खरीद घटा दी है या घोषणा की है कि वे वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं के साथ रचनात्मक चर्चा कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:39 PM
ओबामा की मध्यवर्ग को मिली कर कटौती आगे बढ़ाने की अपील

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज अमेरिकी कांग्रेस (संसद) से अमेरिकी मध्यमवर्गीय परिवारों को मिली कर छूट को आगे बढ़ाने को मंजूरी देने का आग्रह किया। कर दरों में कटौती की यह छूट इस महीने समाप्त हो रही है। उन्होंने रिपब्लिक पार्टी के सांसदों से भी कहा कि वह अमेरिका के धनी नागरिकों को ऊंची दर पर कर भुगतान करने के लिये कहें। राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक संबोधन में ओबामा ने कहा कि समय निकलता जा रहा है। मध्यवर्ग को मिली कर कटौती की समयसीमा इस साल अंत में समाप्त हो रही है। ओबामा ने कहा कि दो बातें हैं जो हो सकती है। पहला, कांग्रेस कुछ नहीं करती है, तो अमेरिका का हर परिवार देखेगा कि एक जनवरी को उनकी आयकर देनदारी अपने आप ही बढ़ जाएगी। चार सदस्यों वाले आम मध्यवर्गीय परिवार की कर देनदारी अपने आप 2,200 डालर तक बढ़ जाएगी। यह परिवारों के लिए ठीक नहीं होगा, व्यवसाय पर भी इसका बुरा असर होगा और इससे हमारी पूरी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। ओबामा ने कहा कि कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद यदि इस तरह का कानून पारित कर देती है, तो इन सब प्रभावों से बचा जा सकता है। इस कानून में प्रत्येक व्यक्ति की ढाई लाख डालर तक की आय पर कर वृद्धि लागू नहीं होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो 98 प्रतिशत अमेरिकियों और 97 प्रतिशत छोटे उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी। यहां तक कि धनी अमेरिकियों को भी उनकी पहली ढाई लाख डालर तक की आय पर कर कटौती का लाभ मिलेगा। सभी परिवारों को कुछ शांति मिलेगी।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 03:44 PM
पांच सदी पुराने चावित्तू नाटकम के मंचन की तैयारी

कोच्चि। प्रौद्योगिकी और यूरोपीय आपेरा के सौंदर्यशास्त्र पर आधारित, पांच सदी पुरानी शास्त्रीय नृत्य नाटिका को केरल के विभिन्न स्कूलों में मंचित करने की तैयारी चल रही है। प्रस्तावित सांस्कृतिक सम्मेलन में पांच सदी पुराने ‘चावित्तू नाटकम’ के जरिए विचार, रायशुमारी और आत्मावलोकन तो पेश किए ही जाएंगे, इन्हें एक किताब के रूप में भी पेश किया जाएगा। यह दोनों कार्य इस साल के आखिर तक किए जाएंगे। करीब तीन माह तक चलने वाले इस कला आयोजन में पांच दिवसीय चावित्तू नाटकम महोत्सव मुख्य आकर्षण होगा। सोलहवीं सदी में केरल के तटीय लातिन ईसाई पट्टी में इस रंगारंग नृत्य नाटिका को लोग खूब पसंद करते थे। क्रिसमस के अगले दिन गोथरूथ में चावित्तू नाटकम पर सम्मेलन, गोष्ठियां और कार्यक्रम होंगे। यह आयोजन एर्नाकुलम जिले के उत्तरी पारावुर के समीप नन्हे द्वीप गोथरूथ में होगा। यह आयोजन 30 दिसंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय ‘चुवाड़ी 2012’ का आयोजन गोथरूथ के स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स क्लब के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर एक संवाद सत्र भी होगा, जिसमें प्रमुख छह से अधिक स्कूलों के चावित्तू नाटकम के विशेषज्ञ इससे जुड़ी परंपराओं पर रोशनी डालेंगे। जनवरी 2013 में एक बड़े सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पांच दिवसीय आयोजन के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया भी ली जाएगी। केली के रामचंद्रन ने बताया कि दोनों सत्रों के दौरान चावित्तू नाटकम पर किताब पर ही ध्यान केंद्रित रहेगा। रामचंद्रन 12 नवंबर से शुरू हो रहे कला एवं साहित्य महोत्सव ‘एनुअल रिंग्स’ के क्यूरेटर हैं। उन्होंने बताया कि शेष चार दिनों तक शाम को केवल चावित्तू नाटकम का ही आयोजन होगा। हम चाहते हैं कि इसे व्यापक कार्यक्रमों जैसे तायम्बका ड्रम कन्सर्ट और आदिवासी कला आदि के साथ पेश किया जाए। रामचंद्रन पिछले 22 साल से मुंबई में केली नामक सांस्कृतिक संगठन चला रहे हैं। इस महोत्सव के समापन के बाद इसमें भाग लेने वाले कलाकार जनवरी में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। इससे उन्हें महोत्सव के संदर्भ में लोगों की प्रतिक्रिया जानने का अवसर मिलेगा। रामचंद्रन ने कहा ‘इसका आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है। हालांकि किसी समुदाय में हस्तक्षेप आसान नहीं होता, लेकिन हमें उम्मीद है कि विविध प्रतिक्रियाएं मिलेंगी, जिससे हमें किताब के लिए सामग्री मिल सकेगी। यह किताब मलयालम में होगी।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 04:06 PM
सैन्य अदालत ने बरकरार रखी दोषियों की सजा
पाक सैन्य मुख्यालय हमला कांड

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय पर वर्ष 2009 में दिनदहाड़े किए गए हमले के मामले में सेना की अपीली अदालत ने सेना के दो भगोड़ों समेत सात आतंकवादियों को दी गई सजा को बरकरार रखा है। फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पिछले वर्ष 11 अगस्त को सेना से भागने, हत्या करने, बंधक बनाने और सेना के मुख्यालय पर 10 अक्तूबर 2009 को हमला करने सहित कई मामलों में इन सभी को दोषी करार दिया था। पूर्व सैन्य अधिकारी अकील अहमद उर्फ ‘डॉक्टर’ उस्मान और इमरान सिद्दीकी को मौत की सजा सुनाई गई, जबकि वाजिद महमूद, खलीकुर रहमान, उस्मान गुल और मोहम्मद अदनान को उम्र कैद की सजा सुनाई। इसी मामले में ताहिर शफीक को सात वर्ष कैद की सजा दी गई। महमूद के पिता अब्दुल करीम ने मीडिया से कहा कि अपीली अदालत ने सात लोगों की ओर से 14 नवंबर को दायर याचिका को रद्द कर दिया है। उन्हें अभी आदेश की प्रति नहीं मिली है। अकील अहमद के वकील तारिक अहमद के ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। डॉन अखबार ने सैन्य सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अपीली अदालत ने फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के फैसले को बरकरार रखा है। अकील अहमद और इमरान सिद्दीकी वर्ष 2006 से 2009 के बीच सेना से भागे थे। आर्मी मेडिकल कोर में काम करने की वजह से मुख्य आरोपी अकील को ‘डॉक्टर’ उपनाम दिया गया। वह कथित तौर पर अन्य कई आतंकवादी मामलों में शामिल है, जिनमें सितंबर 2008 में इस्लामाबाद स्थित मैरियट होटल पर आत्मघाती कार हमला शामिल है, जिसमें 60 लोग मारे गए थे। अक्तूबर 2009 में आत्मघाती सूट पहने और हथियारों से लैस 10 आतंकवादी सेना के मुख्यालय में घुस आए और सेना के कमांडो को घंटों तक बंधक बनाए रखा। यह पूरा प्रकरण उनके मारे या पकड़े जाने पर ही समाप्त हुआ। अकील अहमद और अन्य आरोपियों के इकबालिया बयान के अनुसार, हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी के नेता इलियास कश्मीरी और उस्ताद असलम यासीन, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के अमजद फारूकी धड़े के प्रमुख के कहने पर उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:38 PM
विवाहेतर संबंध के शक में युवक ने अपनी छोटी बहन की हत्या की

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिला में झूठी शान की खातिर हत्या करने का एक घृणित मामला सामने आया है। रिक्शा चालक के साथ विवाहेत्तर संबंध के शक में एक युवक ने सरेआम अपनी छोटी बहन का सिर काट दिया। पुलिस ने बताया कि अपनी बहन निलोफर बीवी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर 29 वर्षीय युवक महताब आलम कल स्वयं नदिआल पुलिस थाने पहुंचा और तलवार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि विवाह और दो बच्चों के बाद निलोफर अपने प्रेमी रिक्शेवाले के साथ भाग गयी थी। जिसके बाद उसके परिवारजनों ने पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी की रपट लिखायी थी। पुलिस ने बताया कि कपड़े का कारोबार करने वाले आलम ने उसकी बहन को रिक्शावाले के साथ रहते देखा। इसके बाद वह वहां गया और उसे खींचकर सड़क पर सभी के सामने ले आया। इसके बाद उसने भीड़ के सामने ही तलवार से उसका सिर काट डाला। पुलिस उपायुक्त (पोर्ट संभाग) महबूब रहमान ने कहा, कि इसके बाद आलम के परिजन पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें आलम के इरादे का अंदेशा नहीं था। उन्होंने कहा, उसकी हत्या का निर्णय परिजनों का नहीं था। उसके भाई ने अपना आपा खो दिया था, जिसके कारण अपनी बहन की हत्या करने का एकतरफा फैसला किया। आलम को आज अलीपुर की अदालत में पेश किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:41 PM
मोदी को लेकर लिखा गया पत्र भारत की
लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप : संगठन
‘एक सच्चे तथा महान नेता को शैतान के रूप में पेश करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश के सामने नहीं झुकेंगे'

वाशिंगटन। अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी-यूएसए’ नाम के संगठन ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा दिए जाने पर लगी रोक जारी रखने को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को लिखा गया पत्र अमेरिकी सांसदों द्वारा भारत की लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप का प्रयास है। संगठन ने कहा है कि यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है, जब न तो मोदी ने अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन किया और न ही उनका ऐसा कोई इरादा है। अमेरिका के 25 प्रभावशाली सांसदों द्वारा मोदी को लेकर हिलेरी को लिखे गए पत्र के कुछ दिन बाद ‘ओवरसीज फ्रेंड्स आॅफ बीजेपी-यूएसए’ ने एक बयान में आरोप लगाया है कि ऐसे समय पत्र लिखा जाना, अमेरिकी सांसदों द्वारा भारत की लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप का प्रयास है। अमेरिका ने कल दोहराया था कि मोदी को वीजा जारी करने के संबंध में अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। हिलेरी को अभी सांसदों के पत्र का जवाब देना है। विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हिलेरी द्वारा सांसदों को यही जवाब दिए जाने की संभावना है कि मोदी को वीजा जारी करने को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अपने तमाम प्रयासों के बावजूद मोदी के समर्थन में एक भी सांसद का समर्थन जुटाने में विफल रहे ‘ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी-यूएसए’ ने कहा कि वह ‘सचाई और यथार्थ’ जानने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों के सांसदों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे और ‘एक सच्चे तथा महान नेता को शैतान के रूप में पेश करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश के सामने नहीं झुकेंगे।'

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:43 PM
लोहिया ने शान्ति के लिए विश्व संसद को जरूरी बताया था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय ने आज कहा कि समाजवादी चिन्तक राम मनोहर लोहिया विश्व में शान्ति बनाए रखने के लिए विश्व संसद के पक्षधर थे। पाण्डेय ने यहां मुख्य न्यायाधीशों के 13वें अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत हमेशा विश्व बन्धुत्व का पक्षधर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की आपसी समस्याओं को मिल बैठकर शान्तिपूर्वक सुलझाने से बेहतर और कोई दूसरा तरीका नहीं हो सकता। यादव ने कहा कि इस सम्मेलन से विभिन्न देशों के बीच एकता और भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जहां एक ओर समाज और देश को लाभ होगा वहीं उत्तर प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत शुरु से ही अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करता रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ का एक सदस्य होने के नाते भारत ने हमेशा सामाजिक उद्देश्यों की प्राप्ति एवं शान्तिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक उदार प्रजातांत्रिक राष्ट्र है और हम संसदीय व्यवस्था के तहत काम करते हैं। उन्होंने देश की सशक्त एवं स्वतंत्र न्यायिक संस्था का हवाला देते हुए कहा कि देश की व्यवस्था चलाने के लिए बनायी गयी प्रत्येक स्वायत्त संस्था बखूबी काम कर रही है। इस अवसर पर अफगानिस्तान, अर्जेन्टीना, अजरबैजान सहित लगभग 60 देशों के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीश उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:46 PM
चार साल बाद दिग्विजय एवं ज्योतिरादित्य आयेंगे एक मंच पर

गुना (मप्र)। जिले में पिछले चार वर्षों के अंतराल के बाद कल यहां कांगे्रस महासचिव दिग्विजय सिंह तथा केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया एक मंच पर दिखाई देंगे। लगभग 4 साल के अंतराल के बाद प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज दिग्विजय सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया कल यहां दो आयोजनों में एक साथ एक ही मंच पर दिखाई देंगे। इन दोनों आयोजनों में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व सांसद नारायण सिंह आमलाबे भी साथ रहेंगे। साक्षी मेडीकल कालेज के शिलान्यास आयोजन में प्रदेश के मंत्री अनूप मिश्रा के भी मौजूद रहने की संभावना है, जबकि दूसरा आयोजन जिला कांगे्रस भवन के लोकार्पण का होगा। कांग्रेस की राजनीति में दिग्विजय सिंह एवं सिंधिया की एक साथ मौजूदगी से ग्वालियर संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उर्जा का विशेष संचार होने की आस कांग्रेसी लगा रहे है। यह भी उल्लेखनीय है कि सिंह एवं सिंधिया दोनों नेता इससे लगभग चार वर्ष पूर्व भी गुना में एक साथ कांग्रेस भवन के शिलान्यास आयोजन के दौरान एक मंच पर दिखाई दिए थे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार के मुताबिक इन आयोजनों में भाग लेने के लिए कांग्रेस महासचिव आज दोपहर बाद अपने गृह नगर राघौगढ पहुंच गए हैं, जबकि सिंधिया विशेष वायुयान से कल गुना आएंगे। वहीं, भूरिया एवं आमलाबे भी कल ही गुना आयेंगे।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:49 PM
अत्यधिक शराब पीने से पासवान के निजी चालक की मौत

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र में अत्यधिक शराब पीने से लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के निजी चालक की मौत हो गयी है। लोजपा किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि मृतक चालक का नाम शिव कुमार पासवान है और वह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का निजी चालक था। सिंह ने बताया कि शिव कल शाम महनार थाना के अंबेडकर चौक बाजार पर बीती रात अत्यधिक शराब पीने के कारण अपने एक मित्र और पान विक्रेता अमरनाथ पासवान के घर पर सो गए थे। उन्होंने बताया कि मुरव्वतपुर गांव निवासी शिव के पिता जोगेंद्र पासवान जब उन्हें घर ले जाने को अमरनाथ के मकान पहुंचे तो उन्हें जगाए जाने पर उसको मृत पाया।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:50 PM
राजग लगाएगा खुदरा व्यापार में एफडीआई पर रोक-शरद यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनातांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने कहा है कि गठबंधन के केन्द्र की सत्ता में आने पर मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के मौजूदा सरकार के फैसले को रद्द कर इस क्षेत्र में व्यापार को उन्नत बनाने के लिए एक नई नीति बनाई जाएगी। यादव ने आज यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एफडीआई के मुद्दे पर भले ही सरकार ने संसद में बहुमत जुटा लिया हो, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला देश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, छोटे उद्योग और रेहड़ी पटरी वाले सभी वर्ग बुरी तरह प्रभावित होंगे। बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बडे कारपोरेट घरानों के दबाव में लिये गये इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था और खुदरा व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। राजग संयोजक ने कहा कि गठबंधन के सत्ता में आने पर घरेलू संसाधनों को बेहतर तरीके से उपयोग में लाते हुए खुदरा बाजार को मजबूत बनाने के उपाय किए जाएंगे। इसके लिए सभी वर्गों को विश्वास में लेकर एक नई नीति बनाई जाएगी। इस नीति में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसान को उसकी फसल का सही दाम मिले और मजदूर को उसकी पूरी मजदूरी मिले।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:52 PM
लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में धर्म निरपेक्ष सरकार बनेगी : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अगले लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में धर्म निरपेक्ष सरकार बनने का दावा किया है और कहा कि सभी धर्म निरपेक्ष दल साम्प्रदायिक शक्तियों को नाकाम करने के लिये डट कर मुकाबला करेगे। यादव ने आज यहां राजद के सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में दो ही मोर्चो के बीच मुख्य मुकाबला होगा, एक धर्मनिरपेक्ष और दूसरा साम्प्रदायिक। उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्ष दल एकजुट होकर साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे और उन्हें अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगे। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन की कोई संभावना नहीं है और हर हाल में धर्म निरपेक्ष मोर्चा ही अगले लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आएगा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि वामपंथी दलों को भी धर्म निरपेक्ष मोर्चा में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वामपंथी दल पूरी तरह से धर्म निरपेक्ष है और किसी भी परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसी साम्प्रदायिक शक्तियों का समर्थन नहीं करेगे। यादव ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रथम कार्यकाल में वामपंथी दलों ने बाहर से समर्थन दिया था । उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के प्रथम कार्यकाल में वामपंथी दलों के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया गया था जिसके आधार पर सरकार ने अपनी जिम्मेवारियों का निवर्हन किया था। उन्होंने समय से पूर्व लोकसभा चुनाव होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आम चुनाव समय पर ही होगे। राजद अध्यक्ष ने खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा में इस मामले पर निर्णय हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ मुख्यमंत्री अपने राज्यों में खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध कर रहे है और यह विरोध ज्यादा दिन चलने वाला नही है। एक समय आएगा जब इन मुख्यमंत्रियों को अपने राज्यों में खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति देनी पड़ेगी। यादव ने कहा कि खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आम लोग अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिये भी विदेशों से आयात की गई सामग्री को खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि लोग विदेश से आयात किए गए दाल का सेवन कर रहे हैं और विदेशी घड़ियां भी बांध रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में ही विदेशी पूंजी निवेश से किराना की दुकानें खोली जाएगी और इसमें यह प्रावधान किया गया है कि जिन शहरों की आबादी दस लाख से कम होगी, वहां विदेशी पूंजी निवेश की सहायता से किराना दुकान नही खोले जाएंगे।

Dark Saint Alaick
08-12-2012, 09:52 PM
गिब्बन परिवार को अभयारण्य में भेजा गया

ईटानगर। डेलो गांव में पेड़ों पर रह रहे विलुप्तप्राय गिब्बन के तीन परिवार को वन अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश के निचली दिबांग घाटी के मेहाओ वन्यजीव अभयारण्य में स्थानांतरित किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि गिब्बन परिवार को कल वन्यजीव अभयारण्य में भेजा गया । वे पिछले वर्ष के दिसम्बर से यहां थे । इससे पहले इनके चार परिवारों को अभयारण्य में सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया जा चुका है । अरुणाचल प्रदेश राज्य वन्यजीव सलाहकार की सदस्य इपरा मेकोला ने कहा, ‘गत वर्ष टीम ने इस दल को डेलो में देखा जिन्हें वहां से तुरंत हटाने की जरूरत थी । उनका कोई आसानी से शिकार कर सकता था ।’ उन्होंने कहा, ‘इन विलुप्तप्राय जानवरों का प्राकृतिक आवास तेजी से खत्म हो रहा है।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:00 AM
तारीख बीतने के बाद निर्वाचन आयोग का आपत्तियां,
दावे स्वीकार करना गलत : माकपा

अगरतला। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ माकपा ने आज आरोप लगाया कि अंतिम तारीख गुजरने के बाद भी निर्वाचन आयोग विपक्षी कांग्रेस और आईएनपीटी के दावे तथा आपत्तियां स्वीकार कर रहा है जो सही नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता गौतम दास ने कहा ‘मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दूसरे चरण के लिए दावे और आपत्तियां लेना दो नवंबर से शुरू हुआ और 14 नवंबर को खत्म हुआ। लेकिन कांग्रेस और इंडीजीनस नेशनलिस्ट पार्टी आफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) अब तक सफेद कागज पर दावे और आपत्तियां पेश कर रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी उन्हें ले भी रहे हैं।’ दास ने कहा कि अंतिम तारीख गुजरने के बाद दावे और आपत्तियां स्वीकार करना निर्वाचन आयोग के मानदंडों का उल्लंघन है और पार्टी ने 28 नवंबर को उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी की यात्रा के दौरान इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। ‘यह अच्छी बात नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हाल ही में एक डीवीडी ‘इंडियन इलेक्शन : ए मैमॅथ डेमोक्रेटिक एक्सरसाइज’ सूचना विभाग के माध्यम से लोगों को दिखाने के लिए त्रिपुरा सरकार के पास भेजी गई है। उन्होंने कहा ‘हम नहीं जानते कि क्या विदेश मंत्रालय ने डीवीडी तैयार करने से पहले निर्वाचन आयोग से अनुमति ली थी। इसमें त्रिपुरा से जुड़ी कोई बात नहीं है। त्रिपुरा में 2013 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हमें नहीं लगता कि यह डीवीडी लोगों को दिखाने का कोई औचित्य है।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:01 AM
बच्चे पर धर्म नहीं थोपा जा सकता : अदालत

मुंबई। एक ईसाई पिता और हिंदू मां की संतान, तीन वर्षीय बच्ची की रोमन कैथोलिक के तौर पर परवरिश करने के लिए संरक्षण में देने के उसके पिता के परिवार के आग्रह को खारिज करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि बच्चे पर धर्म नहीं थोपा जा सकता। बच्ची के पिता ने अपनी पत्नी की छुरा मार कर हत्या कर दी थी और अब वह जेल की सजा काट रहा है। बच्ची के पिता, उसकी बुआ और बच्ची के नाना ने उसके संरक्षण का जिम्मा लेने के लिए याचिकाएं दाखिल की थीं। पिता और बुआ का कहना है कि वह बच्ची की परवरिश रोमन कैथोलिक तरीके से करना चाहते हैं। उनके अनुसार, कैथोलिक रस्में पूरी करनी चाहिए और बच्ची की पढाई कॉन्वेन्ट स्कूल में होनी चाहिए जहां उसे ईसाई धर्म के आदर्शों के बारे में बताया जाएगा। न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने अपनी व्यवस्था में कहा कि बच्ची पर कोई धर्म थोपा नहीं जा सकता और धर्म के मत से बच्ची को दूर रखना उसके ही हित में होगा ताकि उसका बचपन बिना किसी बंदिश और तनाव के रह सके। उन्होंने यह भी कहा कि बच्ची अपनी नाना नानी के परिवार में घुलमिल चुकी है और उसके संरक्षण में उसके पिता के कहने पर व्यवधान पहुंचाने का कोई कारण नहीं है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:01 AM
नेताओं को साहित्य पढने का मौका नहीं मिलता : जायसवाल

कानपुर। केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज यहां कहा कि नेता भी साहित्य और कला के प्रेमी होते हैं, लेकिन राजनीतिक उठापटक के बीच उन्हें साहित्य पढने का मौका नहीं मिलता। यहां ‘एजाज लिटरेरी सोसाइटी’ द्वारा आयोजित लेखिका एवं शिक्षिका डा. माहे तिलत सिद्दीकी के काव्य संग्रह ‘गंतव्य की ओर’ के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के नेता भी साहित्यिक और कला प्रेमी होते है, लेकिन राजनीतिक उठापटक और दांव पेंच में उन्हें साहित्य का आनंद लेने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि एक बात साफ है कि साहित्य और व्यापार का सीधा रिश्ता नहीं है। इसके बावजूद औद्योगिक शहर कानपुर में युवा साहित्यकारों का सामने आना बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मुल्क में पहली जरूरत राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाये रखने की है और आज देश का 90 फीसदी नागरिक ऐसा ही चाहता है। देश में इतनी क्षमता है कि वह सारी दुनिया में अपना सिक्का जमा सकता है। इस अवसर पर गिरिराज किशोर ने कहा कि आज माहौल ऐसा आ गया है कि साहित्य और राजनीति में दूरी आ गयी है। पहले ऐसा नहीं था और साहित्यकारों का राजनीतिज्ञ बहुत सम्मान करते थे। अब युवा पीढी के हाथ में जिम्मेदारी है कि वह इस खाई को पाटने का प्रयास करें।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:02 AM
पाक हिन्दुओं के पास तीन रास्ते बचे हैं,
धर्म परिवर्तन, देश छोड़ना, मर जाना : रामभाउ म्हालगी प्रबोधिनी

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ धार्मिक भेदभाव, उनकी आर्थिक परेशानियों, शोषण और हिन्दू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की बढती घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था रामभाउ म्हालगी प्रबोधिनी ने रिपोर्ट तैयार की है जिसका विमोचन सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करेंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ बढ़ते भेदभाव के कारण वे भारत की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं के प्रति बढ रहे इन अपराधों और उनकी दुर्दशा पर ना केवल तमाम अंतरराष्ट्रीय संगठन खामोश हैं, बल्कि भारत सरकार का अंसवेदनशील और घोर उपेक्षा का रवैया भी किसी वेदना से कम नहीं है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान से पलायन करके आए राजस्थान और मध्य प्रदेश में रह रहे हिन्दुओं के व्यक्तिगत अनुभवों भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं को ‘जबरन उठा लेना और बलात्कार करना या दबाव देकर शादी कर लेना, जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इससे वहां से पलायन करके भारत आने वाले हिन्दू और सिख समुदाय के लोगों की तादाद में बड़ी वृद्धि हुई है।’ इसके अनुसार पाकिस्तान के वर्तमान हालात कई मायनों में 1947 से भी बुरे हो चुके हैं, क्योंकि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दू परिवारों के पास अब केवल तीन रास्ते ही बचे हैं, ‘या तो धर्म परिवर्तन, या देश छोड़ देना या फिर मर जाना।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:03 AM
सोनिया गुजरात सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रही हैं: मोदी

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि वह उनकी सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहीं हैं। मोदी ने सोनिया को चुनौती दी कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होने यह भी कहा कि सोनिया के कथन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिये महंगे पड़ेंगे। मोदी ने कहा, ‘मैडम सोनिया गांधी ने 2007 में मुझे ‘मौत का सौदागर’ कहा था और गुजरात के लोगों ने मुझे दो तिहाई बहुमत दिया। इस साल उन्होंने मुझे ‘धोखेबाज’ कहा है, लोग इस बार गुजरात से कांग्रेस का सफाया कर देंगे।’ मोदी ने कहा कि अगर मैंने कोई धोखाधड़ी की है तो मैं आपकी सरकार को आमंत्रित करता हूं कि वह मेरे खिलाफ मामला दर्ज करे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:04 AM
एफडीआई पर जनमत संग्रह हो: अरविंद केजरीवाल

कोलकाता। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एफडीआई पर जनमत संग्रह की आज मांग की। एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘हम सबने देखा कि ससंद में एफडीआई पर चर्चा के दौरान राजनीतिक पार्टियों का क्या रवैया रहा। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने सपा और बसपा पर सीबीआई का दांव इस्तेमाल कर सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में मत विभाजन के दौरान जीत दर्ज कर ली। केजरीवाल ने कहा कि सरकार यह बता रही है कि एफडीआई के आ जाने से किसानों को लाभ होगा और मध्यस्थ दूर होंगे। उन्होंने कहा, ‘वालमार्ट के प्रयोग से पता चला है कि अमेरिका में किसानों को लाभ नहीं हुआ।’ केजरीवाल का कहना है कि यह तर्क कि इससे मध्यस्थ दूर होंगे बिल्कुल बकवास है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:05 AM
राजग की सरकार बनी तो खुदरा व्यापार में
एफडीआई की अधिसूचना रद्द होगी : शरद

नई दिल्ली। राजग के संयोजक शरद यादव ने आज कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो वह खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने वाली अधिसूचना को रद्द कर देगा । यादव ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘2014 के आम चुनावों में यदि राजग की सरकार बनी तो देश में खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति देने की वर्तमान सरकार की अधिसूचना को रद्द किया जायेगा और खुदरा व्यापार से जुड़े सभी वर्गों से सलाह मशविरा कर खुदरा व्यापार को किस तरह और उन्नत, आधुनिक और प्रगतिशील बनाया जाये इस पर राजग नीति बनाएगा।’ यादव जदयू के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि बेशक सरकार ने तकनीकी तौर पर इस मुद्दे पर ‘जुगाड़ राजनीति’ का इस्तेमाल करते हुए बहुमत प्राप्त कर लिया हो लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम फैसला देश की 120 करोड़ जनता करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बड़े कारपोरेट घरानों के दबाव में सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है और इससे देश की अर्थ व्यवस्था और खुदरा बाजार पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ेगा । यादव ने कहा कि खुदरा व्यापार में एफडीआई लाकर सरकार ने देश के किसान, मजदूर, हाकर्स, छोटे कारोबारी और रेहड़ी पटरी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले करोड़ों लोगों के पेट पर ताला लगाने का काम किया है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:07 AM
कृत्रित तरीके से पारित कराके एफडीआई को थोप रही है केंद्र सरकार : दीपांकर

दुमका (झारखंड)। भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज आरोप लगाया कि संसद में बहुब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के फैसले को संसद में ‘बनावटी तरीके से पारित’ कराके जनता पर थोपा जा रहा है। भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार संसद में बनावटी तरीके से संख्या जुटाकर एफडीआई को पारित कराकर जनता पर थोप रही है।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले से चार करोड़ से अधिक खुदरा कारोबारी और उनके परिवार प्रभावित होंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘केंद्र ने एफडीआई के पक्ष में जनता के हितों की बलि चढा दी है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में कार्पोरेट घराने जमीनों को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में जनता को नये सिरे से आंदोलन छेड़ने की जरूरत है। दीपांकर ने कहा, ‘कार्पोरेट सेक्टर का उद्देश्य गरीबों और किसानों की जमीन पर कब्जा करना है।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:09 AM
भाजपा एफडीआई के मुद्दे पर लोगों को पास जाएगी : नकवी

गुवाहाटी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि खुदरा कारोबार में एफडीआई के लिए मंजूरी संप्रग सरकार को संसद में सदन के सदस्यों के समर्थन से नहीं, बल्कि कोष प्रबंधन से मिली। नकवी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कोष प्रबंधन के लिए बिचौलिये की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोष प्रबंधन था। नकवी ने कहा कि भाजपा जमीनी स्तर पर जाएगी और गांवों में लोगों को इस बात से अवगत कराएगी कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) किस तरह से देश को नुकसान पहुंचाएगा। भाजपा नेता ने कहा, ‘एफडीआई परमाणु करार की तरह नया लॉलीपॉप है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार आम आदमी विरोधी गतिविधियों में शामिल है। मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री की तरह हैं जो प्रतिनियुक्ति पर हो।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:11 AM
कर्नाटक में येदियुरप्पा के समर्थक मंत्री को बर्खास्त किया गया, सांसद निलंबित

नयी दिल्ली/बेलगाम। बी एस येदियुरप्पा के पार्टी बनाने की घोषणा करने से ठीक पहले मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज उनके एक प्रमुख समर्थक सहकारिता मंत्री बी जे पुट्टास्वामी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया । राज्य भाजपा ने येदियुरप्पा के एक कट्टर समर्थक और तुमकुर से सांसद जी एस बासवराज को पार्टी से निलंबित कर दिया और पुट्टस्वामी तथा बासवराज दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया । शेट्टार ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पुट्टास्वामी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है । उन्होंने नयी पार्टी के कई बैठकों में हिस्सा लिया है और नयी पार्टी के लिये प्रचार किया है । इसलिये यह पार्टी की नजर में अनुशासनहीनता है । मैंने पहले ही राज्यपाल को पत्र भेज दिया है ताकि उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया जाये ।’ उधर बेलगाम में पुट्टास्वामी ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाये जाने का फैसला ‘अनैतिक और अलोकतांत्रिक’ है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:13 AM
पूर्व आई ए एस नीरा यादव को जमानत मिली

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज पूर्व आई ए एस अधिकारी और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यसचिव नीरा यादव को जमानत दे दी। नोएडा भूमि घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उनको तीन साल की सजा सुनायी थी। पांच दिसंबर को दिये आदेश में न्यायमूर्ति मोहम्मद ताहिर ने कहा कि यादव को जमानत पर रिहा किया जाये। 1971 की बैच की आई ए एस अधिकारी नीरा 2008 में सेवा निवृत्त हो गयी थीं। सीबीआई की अदालत द्वारा दिये गये 20 नवंबर आदेश को चुनौती दी थी। उनकी अर्जी को संज्ञान में लेते हुये उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी। यादव पर आरोप है कि 1990 में जब वह नोएडा की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थीं तो उन्होंने कीमती भूमि अपने करीबी राजनेताओं, नौकरशाहों और उद्योगपतियों को आवंटित की जो नियमों का उल्लंघन था। नीरा यादव के खिलाफ लंबित सीबीआई जांच के बाद भी 2005 में उनको मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के शासन में राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था जिसका विरोध हुआ। इसके बाद उच्चतम न्यायालय में दायर एक जनहित याचिका के चलते उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:13 AM
पीएचडी मंडल का पाकिस्तान उद्योग मंडल से समझौता

अमृतसर। पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने आज पाकिस्तान के सरगोधा वाणिज्य मंडल के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढाने के प्रयासों में सहयोग के सहमति पत्र पर आज हस्ताक्षर किये। पीएचडी मंडल की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत यात्रा पर आये सरगोधा चैंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री के जिया अमीन शेख और पीएचडी मंडल की पंजाब समिति के सह अध्यक्ष आर.एस. सचदेवा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। सचदेवा ने इस अवसर पर कहा कि दोनों उद्योग मंडल अपने अपने देश के उत्पादों, खरीदारों और विक्रेताओं तथा सेवा प्रदाताओं के बारे में जानकारी का आदान प्रदान करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों में उद्योग मंडल उत्पाद एवं सेवाओं की संयुक्त प्रदर्शनी का आयोजन भी करेंगे। पाकिस्तान उच्चायोग में वाणिज्य दूत नईम अनवर ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को अहम् बताते हुये कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व्यापार अड़चनों को दूर करने पर गौर कर रहा है और चरणबद्ध ढंग से सीमा शुल्क को पांच प्रतिशत पर लाया जायेगा।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:15 AM
कतर ने किया जलवायु वार्ता को बचाने का प्रयास : नहीं बन पाई सहमति

दोहा। कतर ने दोहा दौर की जलवायु वार्ता के विफल होने के आसार को देखते हुए इसे बचाने के लिए हताशापूर्ण उपाय करने शुरू कर दिये। उसने एक ऐसे समझौते की पेशकश की है जो कम महत्वाकांक्षी है लेकिन उसमें क्योतो प्रोटोकाल और आगे होने वाली बातचीत की संभावनाओं को बरकरार रखा गया है। दोहा दौर की वार्ता के पटरी से उतर जाने के बाद कतर के इस प्रयास को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बैठक कल शाम को ही खत्म होनी थी लेकिन यह निर्धारित समय से आगे खिंच गयी। लेकिन आज शाम तक इसमें कोई सहमति नहीं बन पायी। यह घटनाक्रम वार्ताकारों द्वारा रात भर जटिल ब्यौरों और सभी को स्वीकार्य तथ्यों को लेकर किये गये विचार विमर्श के बात हुआ। कांफे्रस आफ पार्टीज के अध्यक्ष अब्दुल्ल बिन हमद अल अतिया ने कहा कि काफी लंबा समय लगा गया। वार्ता पर आज भी अनिश्चितता के बादल बरकरार रहे क्योंकि अमेरिका के नेतृत्व में धनी देशों ने गरीब देशों की इस मांग के आगे झुकने से इंकार कर दिया कि वे वैश्विक तापमान की समस्या से पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए ज्यादा जिम्मेदारी निभाये। विवाद के केन्द्र में गरीब देशों की मांग है जिसमें समस्याओं को कम करने और सुधारात्मक कदम उठाने के कदमों के वित्त पोषण तथा जलवायु के कारण होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति का मुद्दा शामिल है। तीन अलग मंचों पर चल रहे विचार विमर्श के विषयों पर पिछले कुछ दिनों में कई बार चर्चा और सलाह-मशविरा हो चुका है। लेकिन कल रात यह वार्ता पटरी से उतर गयी क्योंकि विकसित देश इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दीर्घकालिक सहयोगात्मक कार्य मंच, जिसे एलसीए भी कहा जा रहा है, की कार्यवाही दोहा में बंद हो गई। इसमें विकासशील देशों की शिकायत है कि उनकी चिंताओं का निराकरण नहीं हो पाया। बातचीत का मसौदा तैयार करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बार बार संशोधनों के प्रस्ताव आने के बावजूद अमीर और गरीब देशों के बीच दीर्घकालिक सहयोगात्मक कारवाई ‘एलसीए’ पर सहमति नहीं बन पाई। दीर्घकालिक सहयोग के इस मुद्दे की बातचीत को दोहा में ही पूरा करने का कार्यक्रम था। अमेरिका और यूरोपीय संघ जहां एलसीए मुद्दे को जल्द पूरा करने पर जोर दे रहे हैं वहीं भारत और चीन सहित विकासशील देशों का तर्क है कि इसमें वित्तीय तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समुचित हल नहीं हो पाया है। भारत और अन्य विकासशील देशों का कहना है कि एलसीए ट्रैक को सफलतापूर्वक बंद करने के लिए उसके तहत आने वाले सभी मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में एक अन्य प्रक्रिया के तहत लाए जाने की जरूरत है। भारत के एक वार्ताकार ने कल कहा, ‘भारत ने हमेशा एक व्यापक पैकेज की बात की है तथा एलसीए के तहत कोई भी मुद्दा बातचीत से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।’
पिछले कुछ दिनों से यह बात महसूस की जा रही थी कि विकसित देश किसी न किसी तरह से एलसीए ट्रैक को बंद करना चाहते हैं और ऐसे मुद्दों को हाशिये पर डालना चाहते हैं जो गरीब देशों के लिए महत्वपूर्ण है। रात भर वार्ताकारों के बीच चली बातचीत के बाद प्रगति के कोई संकेत नहीं होने के कारण अचानक शाम चार बजे अवगत कराया गया कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढे सात बजे बातचीत के नतीजों का खुलासा किया जायेगा। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह बैठक कल रात होगी। अचानक की गयी घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि वार्ता में मतभेद दूर नहीं हो पाये। जानकार सूत्रों का कहना है कि अमेरिका इस मुद्दे पर तैयार किये जा रहे मसौदे से विकासशील देश की चिंताओं वाले कई क्षेत्रों को हटाने पर जोर दे रहा है जिससे कि यह समझौता होना नामुमकिन होता जा रहा है। वार्ता कल खत्म होने वाली थी लेकिन पूरी रात तथा तड़के तक खिंचती चली गई। इस साल की जलवायु वार्ता की एक और बड़ी बात यह रही कि गरीब देशों ने जलवायु परिवर्तन से प्रभावित गरीब देशों की मदद के लिए कोई वित्तीय प्रतिबद्धता नहीं जताई। खुद अमेरिका भी बातचीत में नुकसान और क्षति के मुद्दे के हल के लिए उत्सुक नहीं दिखा।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:16 AM
विवाद के चलते एक युवक की दोनों बाजुओं को काट डाला

जयपुर। भूमि विवाद के चलते कुछ युवकों ने एक युवक की दोनों बाजुओं को काट डाला। थानाध्यक्ष मुरारी लाल मीणा ने बताया कि पप्पू शर्मा को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत गंभीर पर खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मामले में मुख्यारोपी हरि गोतिया को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही सात अन्य लोगों की तलाशी के लिये अभियान शुरु कर दिया गया है। रेख सिंह मीणा ने शर्मा को अपने घर पर विचार विमर्श के लिये बुलाया। पुलिस ने बताया कि रेख और गोतिया समेत आठ लोगों ने शर्मा पर 25 हजार रुपये वापस करने का दबाव डाला। उनका दावा था कि शर्मा ने यह पैसे रेख से उधार लिये थे। वहीं शर्मा ने उधार लेने की बात को खारिज कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर रेख और उसकी साथियों ने उस पर भूमि करार पर हस्ताक्षर करने के लिये दबाव बनाया। इसी विवाद के बीच गोतिया ने शर्मा पर हमला किया और एक कुल्हाड़ी से उसके दोनों हाथ काट डाले। पुलिस ने बताया कि उन्होंने शर्मा को घर के अंदर बंद कर दिया और फरार हो गये।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:19 AM
दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया जी के संपादकों को

नई दिल्ली। कांग्रेस नवीन जिदंल की कंपनी से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की वसूली के कथित प्रयासों के मामले में जी समूह के दो संपादकों को आज दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया ताकि जांच अधिकारी उनको जी समूह के प्रमुख सुभाष चंद्र और उनके बेटे से रुबरु करा सकें। मेट्रोपोटिलन मजिस्ट्रेट अंकित सिंगला ने आदेश दिया, ‘दो दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया जाता है।’ चंद्रा और उनके बेटे पुनीत गोयनका दिल्ली पुलिस के नोटिस के बाद आज जांच में शामिल हुए। अदालत ने छह दिसंबर को उन्हें 14 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी। दिल्ली पुलिस ने अदालत में अर्जी दाखिल कर जी समूह के संपादक सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया की रिमांड की मांग की थी। दोनों संपादकों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी। दोनों संपादकों को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और 30 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले दो दिन तक उनसे हिरासत में पूछताछ की गयी। अतिरिक्त सरकारी अभियोजक राजीव मोहन ने जी के दोनों संपादकों की तीन दिन की और पुलिस रिमांड की मांग की। उन्होंने कहा, ‘पुलिस हिरासत के दौरान जी समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्र और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड के एमडी पुनीत गोयनका को जांच में शामिल करने के प्रयास किये गये क्योंकि आपराधिक साजिश की तह में पहुंचने के लिए आरोपियों का सामना उनसे कराना था।’ अभियोजक ने कहा, ‘चूंकि अध्यक्ष और एमडी देश से बाहर थे इसलिए सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया गया।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:21 AM
आशा वर्करों का धरना प्रदर्शन

जालंधर। पंजाब में ‘कैंसर जागरूकता और शीघ्र पहचान अभियान’ में शामिल आशा वर्करों ने आज भत्ता बढाये जाने की मांग करते हुए जालंधर में धरना प्रदर्शन किया और इस संबंध में राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री को ज्ञापन सौंपा । राज्य में 22 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में शामिल राज्य के आशा वर्करों ने आज जालंधर में धरना दिया और इस पूरे परियोजना के लिए 200 रुपये की बजाए कम से कम दो हजार रुपये दिये जाने की मांग की । प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों के संगठन के प्रमुख अमरजीत कौर कामनी ने बताया, ‘हम लोगों को इस 22 दिन के अभियान में प्रत्येक दिन 25 घरों में जाना है । घर के लोगों से प्रश्नावली के अनुसार 15 प्रश्न पूछने हैं । इसके लिए हमलोगों को नौ रुपये रोजाना दिये जा रहे हैं । राज्य सरकार हमलोगों के साथ भद्दा मजाक कर रही है ।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे परियोजना के लिए प्रत्येक आशा वर्करों को 200 रुपये दिये जा रहे हैं । हमारी मांग इसे दो हजार रुपये करने की है । राज्य सरकार जबतक दो हजार रूपये दिये जाने का एलान नहीं करती है तब तक सर्वेक्षण का यह काम बाधित रहेगा ।’ कामनी ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि हम भाजपा के वरिष्ठ (स्थानीय निकाय) मंत्री भगत चुनी लाल से अपनी बात कहेंगे।’ हालांकि, मंत्री अपने घर में मौजूद नहीं थे । आशा वर्करों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसे उनके सहायक ने प्राप्त किया । इस बीच कई बार कोशिशों के बावजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल से बातचीत नहीं हो सकी । आज के हडताल में शामिल होने के लिए जालंधर के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों से आशा वर्करों ने यहां आकर धरना प्रदर्शन किया ।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:22 AM
सरकार सैन्यकर्मियों के कल्याण को प्रतिबद्ध : एंटनी

तिरुवनंतपुरम। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि सरकार सैन्यकर्मियों और भूतपूर्व सैन्यकर्मियों के कल्याण को प्रतिबद्ध है। एंटनी ने पास स्थित पंगोड सैन्य शिविर में ‘सेना मेले’ को संबोधित करते हुए कहा कि कुल 2300 करोड़ रुपये की प्र्रतिबद्धता के साथ भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन को संशोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इस संबंध में आदेश अगले महीने जारी किये जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन 2300 करोड़ रुपये के व्यय के साथ संशोधित की गई थी। यह बढोतरी छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद हुई।’

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 01:28 AM
फर्जी फोन करने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोता हटाए गए

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21110&stc=1&d=1355002061

मेलबर्न। ब्रिटेन के राजपरिवार को अगली पीढी का उत्तराधिकारी देने जा रहीं केट मिडलेटन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पाने के लिए फर्जी फोन करने वाले दो आस्ट्रेलियाई रेडियो प्रस्तोताओं को हटा दिया गया है । इनकी फर्जी फोन ट्रांसफर करने वाली भारतीय मूल की नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है । जेसिन्था सल्दान्हा का शव कल सुबह लंदन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल से कुछ ही दूरी पर मिला था । ‘आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, फर्जी फोन करने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो ‘2डे एफएम’ की मालिक कंपनी के सीईओ ने प्रस्तोताओं का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि उनके इस काम का नतीजा इतना दुखदायी हो सकता है । सदर्न क्रॉस आस्ट्रियो के सीईओ रहिस होलेरन ने कहा कि अस्पताल में फोन करने वाले प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन नर्स की मौत से ‘बहुत ज्यादा दुखी’ हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद रेडियो ने दोनों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने से हटा दिया है । मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने बुधवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर अस्पताल में फोन किया । उस समय जेसिन्था रिसेप्शन पर मदद कर रही थी और उसी ने फोन उठाया । मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने उससे कहा कि वे केट से बात करना चाहते हैं । जेसिन्था ने दोनों की बात अन्य नर्स से करायी जिसने उन्हें केट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी । जेसिन्था के मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं । हालांकि मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक नर्स ने आत्महत्या की है । प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने बुधवार सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बनकर अस्पताल में फोन किया । उस समय जेसिन्था रिसेप्शन पर मदद कर रही थी और उसी ने फोन उठाया । मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चन ने उससे कहा कि वे केट से बात करना चाहते हैं । जेसिन्था ने दोनों की बात अन्य नर्स से करायी जिसने उन्हें केट के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी । जेसिन्था के मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं । हालांकि मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक नर्स ने आत्महत्या की है । जेसिन्था एक दशक पहले कर्नाटक के मंगलोर के पास उदीपी से ब्रिटेन आयी थी। कल रात नर्स के परिवार ने एक बयान में कहा कि वे जेसिन्था की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने निजता की मांग की । नर्स के परिजनों ने कहा, ‘हमारा पूरा परिवार अपनी जेसिन्था की मौत से बहुत दुखी हैं । हम कहना चाहते हैं कि मीडिया को इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करना चाहिए ।’ हालांकि सदर्न क्रॉस आस्ट्रियो के सीईओ रहिस होलेरन ने कहा कि उन्हें अपना प्रसारण लाइसेंस छिनने का कोई डर नहीं है । उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक बयान के माध्यम से दुख जाहिर किया है, लेकिन नर्स के परिवार से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ है ।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 02:00 PM
मुरसी ने विवादास्पद आदेश किया निरस्त
जनमत संग्रह कराने की प्रतिबद्धता जताई

काहिरा। समझौते का एक बड़ा संकेत देते हुए मिस्र के इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने उन्हें व्यापक शक्तियां देने वाले विवादास्पद आदेश को निरस्त कर दिया है, लेकिन विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया कि नए संविधान पर जनमत संग्रह कराए जाने में विलम्ब किया जाना चाहिए। नए संविधान पर जनमत संग्रह निर्धारित तारीख 15 दिसंबर को ही होगा। राष्ट्रपति मुरसी ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकों के बाद यह नाटकीय कदम उठाया है। राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार मोहम्मद सलीम अल अवा ने कल टेलीविजन पर कानूनी समिति का बयान पढ़ा। इसमें कहा गया कि संवैधानिक आदेश इसी क्षण से निरस्त किया जाता है। कानूनी समिति मुरसी के पिछले महीने के आदेश की समीक्षा के लिए नियुक्त की गई थी। वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता उस समय पैदा हुई जब राष्ट्रपति मुरसी ने 22 नवम्बर को एक आदेश जारी कर संपूर्ण शक्तियां अपने पास रख लीं और कहा कि उनके फैसले न्यायिक समीक्षा से परे होंगे। इस आदेश और जनमत संग्रह के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। सलीम ने कहा कि नए संविधान पर जनमत संग्रह निर्धारित तारीख को ही होगा, क्योंकि राष्ट्रपति के लिए इसे स्थगित करना कानूनी रूप से संभव नहीं है। मुरसी ने गुरुवार को अपने भाषण में अपनी व्यापक शक्तियों को छोड़ने की अनिच्छा जताई थी। पूर्व में सेना ने आगाह किया था कि यदि देश में वार्ता के जरिए राजनीतिक संकट का समाधान नहीं निकलता है, तो ‘विनाशकारी नतीजे’ होंगे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 02:00 PM
श्रीलंकाई नौसेना के हमले में तमिलनाडु के मछुआरे घायल

रामेश्वरम। श्रीलंका की नौसेना की ओर से कथित तौर पर किए गए हमले में तमिलनाडु के आठ मछुआरे घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मछुआरों पर हमला करने से पहले श्रीलंकाई नौसैनिकों ने हवा में गोलीबारी की। इन लोगों ने पांच नौकाओं पर मौजूद मछली पकड़ने के जाल को भी नष्ट कर दिया। इन मछुआरों पर हमला तलैमनार के निकट किया गया। घायल मछुआरों को रामेश्वरम के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 02:01 PM
शावेज तीसरी बार कैंसर की गिरफ्त में, उत्तराधिकारी की घोषणा

काराकास। वेनेजुवेला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा है कि तीसरी बार उन्हें कैंसर की गिरफ्त में ले लिया है और इसके उपचार के लिए कुछ ही दिनों में उनका आपरेशन किया जाएगा। पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित राष्ट्रपति ने पहली बार अपने उत्तराधिकारी के रूप में निकोल्स माडुरो को राष्टñपति बनाने की जनता से अपील की है। राष्ट्रपति आवास से प्रसारित टेलीविजन संदेश में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है और नए सिरे से वोट पड़ते हैं, तो उनके समर्थक उपराष्ट्रपति निकोल्स माडुरो के पक्ष में मतदान करें। गौरतलब है कि शावेज क्यूबा से कैंसर सम्बंधी जांच कराकर हाल ही स्वदेश लौटे हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि चिकित्सकों ने कैंसर प्रभावित भाग में तीसरी बार कैंसर कोशिकाओं के सक्रिय होने का पता लगाया है, जिसके बाद इसकी सर्जरी कराना अति आवश्यक है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:32 PM
देश के कानून का आदर हो, पिछली तिथि से करारोपण न हो : टाटा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21386&stc=1&d=1355074316

मुंबई। टाटा समूह के निवर्तमान चेयरमैन रतन टाटा घोटालों तथा पिछली तारीख से करारोपण के कारण इस समय भारत की जो छवि बनी है उससे परेशान हैं। वह चाहते हैं कि सरकार देश के कानून की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपनी ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ जताए। टाटा समूह की 50 साल तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे रतन टाटा ने कहा कि भारत की आज जो छवि है, वैसी पहले कभी नहीं थी। इन 50 वर्षों में वह 21 साल तक समूह के चेयरमैन रहे। करीब एक घंटे चले साक्षात्कार में टाटा ने समूह के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल में किए गए निर्णयों, मौजूदा निवेश परिदृश्य तथा व्यावसायिक नैतिकता तथा भाई-भतीजावाद वाली पूंजीवादी व्यवस्था के बारे में बातें कीं। इस महीने 75 साल के हो रहे टाटा ने कहा कि हाल के घोटालों, अदालती प्रक्रियाओं तथा पिछली तारीख से करारोपण जैसी बातों से भारत की छवि को ‘धक्का लगा है’, इन सबके कारण सरकार की विश्वसनीयता को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि आपको भारत में निवेश के लिए एफ आईपीबी से मंजूरी मिली और आपने कंपनी बनाई, आपको परिचालन के लिए लाइसेंस मिला और फिर उसके तीन साल बाद वही सरकारआपसे कहती है कि आपका लाइसेंस अवैध है और आपका सब कुछ चला गया। टाटा ने कहा कि इससे अनिश्चितता का माहौल बनता है। इससे पहले कभी भारत की ऐसी छवि नहीं रही। वास्तव में इन सबने मुझे परेशान किया क्योंकि तब इसका तात्पर्य है कि कुछ भी हो सकता है। रतन टाटा ने जोर दे कर कहा कि भारत को यह ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ व्यक्त करनी होगी कि देश के कानून में पवित्रता है और सरकार के फैसले को हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसा न हुआ तो ‘भारत को हल्के में लिया जाएगा’ मौजूदा स्थिति की आलोेचना करने के बावजूद टाटा भारत के आर्थिक भविष्य को लेकर पूरे आशावान है। निवेशकों का विश्वास बहाल करने के लिए सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए टाटा ने कहा कि एफडीआई तथा अन्य चीजों के लिए हाल में उन्होंने जो कुछ किया, मेरे हिसाब से उससे कुछ हद तक विश्वास बहाल होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इन कदमों का ‘बड़ा सकारात्मक प्रभाव’ हो सकता है लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं है। टाटा ने कहा कि लोगों को यह विश्वास दिलाने का प्रयास करना होगा कि देश में जो कानून बने है,ं जो विधान हैं, वे बने रहेंगे । अगर इनमें बदलाव करना हो तो वह तार्किक तरीके से होना चाहिए और वह आगे अपने वाले समय के लिए होना चाहिए न कि रिपीट न कि उसे पिछली तिथि से प्रभावी बनाया जाए। बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए टाटा ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं के समक्ष चुनाव के लिए ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे और उम्मीद है कि ये विकल्प अपेक्षाकृत कम लागत वाले होंगे। अगर ऐसा नहीं होगा तो यह माडल को विफल समझा जाएगा। रतन टाटा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए उन्हें अत्यंत ईमानदार नेता तथा 1990 के सुधारों का सूत्रधार बताया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को आगे बढ़ना ही था। अगर उनकी चारों तरफ से आलोचना हो रही थी , उसके बाद आप कुछ नहीं करते हैं। अगर आप उनसे चाहते हैं कि वह कुछ करे और आप उन पर चारों तरफ से हमला करते हैं तो पूरी तरह से ऐसी संभावना है कि वह कुछ नहीं करेंगे।’ ‘क्रोनी कैपिटलीज्म’ अपनों को चुनचुन कर लाभ पहुंचाने वाले पूंजीवाद के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में टाटा के चेयरमैन ने कहा कि यह न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर मुद्दा बनता जा रहा है। भारत इस मामले में अगुवा नहीं है पर हम काफी उजागर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनों को लाभ पहुंचाने वाले पूंजीवाद में ऐसी स्थिति बनती है जिससे अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जाता है। यह असमानता हमें ऐसी असामान्य स्थिति की ओर ले जाती है जहां शक्ति कुछ सीमित जगहों तक केंद्रित हो जाती है। टाटा ने कहा कि क्रोनी कैपिटलीज्म (अपनों को लाभ पहुंचाने वाला पूंजीवाद) से मूलत: कानूनों को उनकी सही भावना के साथ लागू कर के निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम जिन कायदे कानूनों के तहत काम कर रहे हैं, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से भारत में हम जो करना चाहते हैं उसमें हम जो कानून बनाते हैं, उसका पाठ तो बहुत अच्छा होता है, पर उस पर अमल खराब है। टाटा ने कहा कि इससे कानून का उल्लंघन होता है और जिससे निपटने के लिए नया कानून बनता है और सबके लिए ऐसी रोक लग जाती है मानो सभी कानून का उल्लंधन करने वाले ही हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:32 PM
पोप के दूत और भारतीय आर्चबिशप एंब्रोज माड्था की सड़क हादसे में मौत

आबिदजान। आइवरी कोस्ट में पोप के दूत और भारतीय आर्चबिशप एंब्रोज माड्था की देश के पश्चिमी हिस्से में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह जानकारी आइवरियन चर्च ने दी। माड्था उत्तर-पश्चिम शहर ओडियेन से शनिवार को एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस आ रहे थे। ओडियेन से आते वक्त ही उनकी कार एक अन्य वाहन से टकरा गई जिससे माड्था की जान चली गई । जिस समारोह में माड्था शिरकत करने गए थे, वहां के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्भाग्यवश मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राष्ट्रीय टीवी पर अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति एलेसाने क्वात्रा ने माड्था की मौत पर ‘‘गहरा अफसोस’’ जताया और चर्च के साथ-साथ पोप के दिवंगत दूत के परिजन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। माड्था का जन्म साल 1995 में कर्नाटक में हुआ था। आइवरी कोस्ट में 2010-2011 के दौरान जब राजनीतिक संकट पैदा हुआ था तो उन्होंने पर्दे के पीछे से मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी ।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:33 PM
दिल्ली में आर्गेनिक फूड मेला

नई दिल्ली। पशु कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन ‘पीपल फॉर एनीमल’ देश में शाकाहार को बढ़ावा देने के मकसद से आर्गेनिक फूड मेला का आयोजन कर रहा है। आयोजकों ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले मेले में कम से कम 20 आर्गेनिक फूड निर्माता शामिल होंगे। भाजपा नेता मेनका गांधी के इस संगठन ने कहा कि आर्गेनिक फूड शुद्ध भोजन होता है और इनमें पोषण की बहुत खूबियां होती हैं। संगठन ने कहा कि मेले के स्टॉल पर कई तरह के आर्गेनिक व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:34 PM
हजारों लोगों ने की एक साथ राष्ट्रगान गाकर
पाक का गिनीज रिकार्ड तोड़ने की कोशिश

कानपुर। शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को सुबह हजारों लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान ‘जनगण मन गण’ गाकर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा लोगों के राष्ट्रगीत गाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास किया। पाकिस्तान का सबसे ज्यादा लोगों का एक साथ राष्ट्रगान गाने का रिकार्ड करीब 42 हजार लोगों का है। परिवर्तन संस्था के बैनर तले संपन्न इस कार्यक्र्रम के आयोजको में से एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कोहली का दावा है कि आज के इस राष्ट्रगान कार्यक्रम में एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। वैसे आयोजकों का कहना है कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि ग्रीन पार्क के अंदर प्रवेश करने वालों के लिए एक हैंड बैंड की व्यवस्था की गई थी और जिन लोगों ने बैंड लिए हैं उनकी संख्या एक लाख 25 हजार से ज्यादा थी। कोहली का कहना है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की चार सदस्यों की टीम इस आयोजन को देखने आई थी और उन्होंने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई है। यह टीम सारे आंकड़े लेकर जाएगी और उसके बाद इस बात की घोषणा की जाएगी कि इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा या नहीं। इस आयोजन को लेकर आज सुबह से ही ग्रीन पार्क की सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम था। इसमें छोटे बच्चों से लेकर अस्सी साल के बुजुर्ग तक शामिल थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, डॉक्टर, वकील, नर्स, पत्रकार, व्यापारी, दुकानदार खिलाड़ियों से लेकर महिला पुरुष सभी शामिल थे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:35 PM
बर्खास्तगी का दंश झेल चुके चतुर्वेदी फिर उलझे अध्यक्ष से

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के आसन के प्रति कथित असम्मान के लिए इसी साल जुलाई में बर्खास्तगी का दंश झेल चुके कांग्रेस विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी चालू शीतकालीन सत्र में इस सप्ताह की कार्यवाही के अंतिम दिन शुक्रवार को एक बार फिर अध्यक्ष से भिड़ गए और उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाते हुए उनके साथ तीखी नोकझोंक की । भोपाल स्थित वक्फ बोर्ड की संपत्ति ‘सराय सिकंदरी’ पर अनधिकृत कब्जा किए जाने के मामले में भाजपा के धु्रवनारायण सिंह एवं अरविंद भदौरिया की एक ध्यानाकर्षण सूचना पर सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चतुर्वेदी ने विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी को लक्ष्य करते हुए उन पर पक्षपाती होने और वरीयता के आधार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया, जिस पर अध्यक्ष तथा उनमें तीखी नोंकझोंक हुई थी। इसी साल मानसून सत्र के दौरान गत 17 जुलाई को कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के जुड़े कारोबारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के यहां आयकर छापों के मामले में कामरोको प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में भारी हंगामा किया था जिस पर सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित हो गई थी। इससे पहले अध्यक्ष ने मामला केंद्रीय एजेंसी को होने की बात कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया था। गत 18 जुलाई को भी इसी मामले पर हंगामा हुआ था और कांग्रेस सदस्यों ने अध्यक्ष का उनके कक्ष में घेराव कर उन्हें सदन में नहीं जाने दिया था। इसी दौरान अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लेकर सदन के अंदर पहुंचे चतुर्वेदी एवं कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक कल्पना परूलेकर ने अध्यक्ष के आसन पर बैठे सभापति ज्ञान सिंह को उनकी कुर्सी तक पहुंचकर घेर लिया था जिस पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई थी । मानसून सत्र के तीसरे दिन गत 19 जुलाई को कांग्रेस के दोनों विधायकों के व्यवहार के लिए संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र के प्रस्ताव को मंजूर कर सदन ने चतुर्वेदी एवं कल्पना की सदस्यता समाप्त कर सदन से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि इसके बाद चले राजनीतिक ड्रामे के तहत 27 जुलाई को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया गया तथा महज छह मिनट चली कार्यवाही में सर्वसम्मति से दोनों कांग्रेस विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के पूर्व प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने भी विधानसभा के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और चतुर्वेदी एवं कल्पना की सदस्यता बहाल हो गई थी। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री डा. मिश्रा ने इस ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब देते हुए कहा था कि भोपाल में सराय सिकंदरी, कुली खां, मोसूमा सराय एवं जुमेराती पार्क लक्ष्मी टॉकीज में करीब 24450 वर्गफुट भूमि वक्फ की संपत्ति है। इसका प्रबंधन वर्तमान में इंतेजामिया कमेटी औकाफ अम्मा के अधीन है। इस सम्पत्ति के 744 वर्ग फीट भूमि पर आमिर अकील और 1930 वर्ग फीट उनके चाचा के पुत्र गुफराने अहमद द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि औकाफ अम्मा ने इस अवैध कब्जे के सम्बंध में कब्जेधारी अकील और अहमद के खिलाफ पिछले वर्ष प्रकरण दर्ज दर्ज किया है जिस पर दोनों ने अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है और अब यह प्रकरण बहस के लिए नियत है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के कार्यकाल में वक्फ बोर्ड में जो नियुक्तियां की गई हैं उनके सम्बंध में उच्च न्यायालय में प्रकरण लंबित है और अनावेदकों ने स्थगन प्राप्त कर रखा है । इस पर ध्रुवनारायण सिंह ने वक्फ संपत्ति पर कथित कब्जे के मामले की जांच के लिए विधानसभा सदस्यों की समिति गठित करने का आग्रह किया, मंत्री ने इसे तो मंजूर नहीं किया लेकिन उन्होंने इस मामले की जांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की घोषणा की। इसके बाद व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि सदन के एक सदस्य का नाम उसे बिना सूचित किए लिया गया है। अध्यक्ष रोहाणी ने इसे यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि यदि कोई काम गैरकानूनी तरीके से किया गया है तो उससे सम्बंधित व्यक्ति के नाम का जिक्र करना अनुचित नहीं है। वह सम्बंधित विधायक अकील को अपनी बात रखने का पूरा मौका देंगे। अकील ने भी कहा कि वह किराएदार हैं और कब्जा नहीं किया है। अलीक ने यह भी कह दिया कि जांच हो रही है तो यह भी शामिल कराएं कि वे किराएदार हैं या नहीं । इस पर रोहाणी ने कहा, क्या शामिल होगा क्या नहीं, यह उनकी मर्जी पर निर्भर है। तभी अकील ने आसंदी को लेकर टिप्पणी की और चौधरी ने शर्म-शर्म के नारे लगा दिए। अध्यक्ष रोहाणी एवं चतुर्वेदी के बीच हुई नोकझोंक के दौरान रोहाणी ने जहां चतुर्वेदी को कुंठित करार देते हुए कहा कि वह उनकी बुद्धि और अधिकार को चुनौती नहीं दे सकते हैं। अकील ने भी मीडिया से कहा कि धु्रवनारायण प्लेब्वाय हैं। उन्होंने हॉकी, क्र्रिकेट सहित अन्य संघों में कब्जा कर रखा है। यदि पार्टी मुझे अनुमति दे तो उनके खिलाफ मोर्चा खोलूंगा। उन्होंने कहा कि वह भी शहला मसूद हत्या मामले पर सदन में ध्यानाकर्षण लाएंगे, उसे भी अध्यक्ष को मंजूर करना चाहिए, जैसा कि इस ध्यानाकर्षण को लिया है। उनका कहना था कि यह ध्यानाकर्षण उन्हें अपमानित करने के लिए जानबूझकर लाया गया है। इस पर ध्रुवनारायण ने कहा आरिफ नगर का मामला गरीबों से जुड़ा है । मैंने किसी राजनीतिक द्वेष के इस मामले को सदन में नहीं उठाया । यह गरीबों के हक की लड़ाई है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:35 PM
दूसरे विश्व युद्ध में शामिल पूर्व सैनिक का 109 साल की उम्र में निधन

रोपड़। दूसरे विश्व युद्ध में भाग ले चुके एक पूर्व सैनिक रविवार को यहां रोपड़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव सेहरी में 109 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिजनों के अनुसार नरता सिंह का जन्म रोपड़ जिले के मोरिन्दा तहसील के गांव में 1903 ई. में हुआ था। सिंह 1929 में अंबाला में सेना में भर्ती हुए और 1939 से 1945 के बीच हुए दूसरे विश्व युद्ध में सक्र्रिय रूप से भाग लिया।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:36 PM
लापता लड़कियों की जांच सीबीआई को सौंपी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने घरेलू काम के लिए पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाए जाने के बाद लापता हुई कुछ लड़कियों की जांच का मामला पुलिस से लेकर केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस पी गर्ग ने इसके साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो को जांच की प्रगति की रिपोर्ट चार महीने में न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में न्यायालय अब आठ अप्रेल, 2013 को विचार करेगा। न्यायाधीशों ने कहा कि स्थिति की गंभीरता और संवेदनशीलता तथा इन लड़कियों के माता-पिता की परेशानी को देखते हुए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और लड़कियों के गायब होने के मामले हल करने की आवश्यकता है। न्यायाधीशों ने कहा कि ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो करे। इसलिए सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया जाता है कि वह सारा रिकार्ड जांच एजेन्सी को सौंप दे। न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के तीतुलाती गांव के अजित मोहाली की बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी को छह साल पहले रोजगार दिलाने वाली एक एजेन्सी के जरिए दिल्ली लाया गया था लेकिन उसके बाद से उसने परिवार से संपर्क ही नहीं किया है। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस गांव से जयदेब दास की कथित मां दुर्गा प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से चार और लड़कियां लाई गर्इं थी। लेकिन उन्होंने भी अभी तक गांव में अपने परिवार से संपर्क नहीं किया है। इस सम्बंध में बंगाल में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है और इन लड़कियों को ले जाने वाला जय भी पिछले तीन साल से गांव नहीं आया है। इस मामले में उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि मोहाली की बेटी और एक अन्य लड़की जनकपुरी के एक मकान में काम करती थीं लेकिन दोनों ही वहां से कथित रूप से भाग गई हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों के बारे में यह जानकारी मिलने के बाद दास ने अक्टूबर, 2007 में हरिनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद इन लड़कियों और जय तथा मां दुर्गा प्लेसमेन्ट एजेन्सी के बारे में कोई विवरण नहीं मिल सका है। पुलिस के अनुसार अदालत में यह मामला दायर करने के बाद से दो महीने से दास की भी कोई खबर नहीं है और उसकी तलाश में पुलिस का एक दल बंगाल से यहां आया था।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:38 PM
अदालत ने अपहरण के आरोप से व्यक्ति को बरी किया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक लड़की के अपहरण के आरोपी को बरी कर दिया है क्योंकि इस मामले में पुलिस द्वारा पेश साक्ष्यों में अनेक विसंगतियां थीं और ऐसा लगता था कि ये स्वेच्छा से भागने का मामला था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा ने एक लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली निवासी परवेश को बरी करते हुए कहा कि इस लड़की ने अदालत में अपने बयान मे कहा है कि वह स्वेच्छा से उसके साथ गई थी। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों की खामियां, साक्ष्य में विसंगतियां और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यही लगता है कि शायद ही ऐसी कोई घटना हुई होगी। अदालत ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह साक्ष्य अपहरण के नहीं बल्कि भागने (स्वेच्छा) के हैं। अदालत ने कहा कि ऐसा कोई साक्ष्य रिकॉर्ड में नहीं है जिससे यह पता चलता हो कि अभियुक्त ने लड़की को बरगलाया या फुसलाया और फिर जबरन उसे ले गया। अभियोजन और विशेषकर लड़की के साक्ष्य परवेश के पक्ष में हैं। पुलिस के अनुसार परवेश पिछले साल अप्रेल में इस लड़की की मर्जी के बगैर ही उससे विवाह करने की मंशा से उसके माता-पिता से उसे जबरन ले गया था। इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि खोजबीन करने पर उन्हें उत्तम नगर निवासी परवेश के बारे में जानकारी मिली कि वह उनकी पुत्री को मोटरसाइकिल पर ले गया था। लड़की के पिता का कहना था कि अभियुक्त के साथ प्रवास के दौरान ही उनकी बेटी ने उन्हें फोन पर सूचित किया था कि उसे परवेश ने बंधक बना रखा है और 15 दिन बाद उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि दोनों को अदालत में पेश किया जा रहा है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियुक्त ने सभी आरोपों से इंकार किया और कहा कि उसे इस मामले में गलत फंसाया गया है। उसका तर्क था कि लड़की स्वेच्छा से उसके साथ गई थी और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है। लड़की ने पहले दर्ज कराए गए बयान में कहा था कि अभियुक्त उसे जबरन अपने साथ ले गया और उसके दबाव के कारण ही वह उसके साथ विवाह के लिए तैयार हो गई थी। लेकिन बाद में उसने कहा कि परवेश को वह पिछले चार साल से जानती थी और उसी के साथ रहना चाहती है। अदालत ने परवेश को बरी करते हुए कहा कि इस लड़की का बयान भरोसेमंद नहीं हैं और पुलिस भी यह सिद्ध नहीं कर सकी है कि वह नाबालिग है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:39 PM
उप्र में इस साल सांप्रदायिक हिंसा की सर्वाधिक घटनाएं हुईं

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस साल 100 से अधिक सांप्रदायिक दंगे हुए हैं जिसमें 34 लोगों की मृत्यु हुई है। जिन शहरों में इस तरह के दंगे हुए हैं उनमें मथुरा का कोसी कलां, फैजाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर, गाजियाबाद और बरेली शामिल हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस साल जनवरी से 31 अक्टूबर तक हुए इस तरह के संघर्षों में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। राज्य में साल 2011 से सांप्रदायिक झड़पों की 84 घटनाएं हुई हैं जिसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। साल 2011 में राज्य में सांप्रदायिक संघर्ष की 84 घटनाएं हुई जिसमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस साल अक्टूबर के अंत तक हिंसा की 560 घटनाएं हुई जिसमें 89 लोगों की जान गई। वहीं, 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 580 घटनाएं हुर्इं जिसमें 91 लोगों की मृत्यु हुई। उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र का स्थान आता है। वहां इस साल अब तब 83 घटनाएं हुई हैं जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं, 2011 में 88 घटनाएं हुई थीं जिसमें 15 लोगों की जान गई थी। मध्य प्रदेश में इस साल अब तक सांप्रदायिक हिंसा की 78 घटनाएं हुईं हैं। इसमें 11 लोगों की मृत्यु हुई है। साल 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 81 घटनाएं हुर्इं जिसमें 15 लोगों की मृत्यु हुई। कर्नाटक में 2012 में सांप्रदायिक हिंसा की 54 घटनाएं हुईं लेकिन 2011 में 70 घटनाएं हुर्इं जिसमें क्रमश: तीन और चार लोगों की जान गई। राजस्थान में साल 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 42 घटनाएं हुर्इं जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं इस साल राज्य में इस तरह की 30 घटनाएं हुईं जिसमें छह लोगों की मृत्यु हुई। गुजरात में साल 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 47 घटनाएं हुर्इं जिसमें तीन लोगों की जान गई और इस साल अब तक 50 घटनाएं हुई हैं जिसमें पांच लोग मारे गए हैं। आंध्र प्रदेश में साल 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 33 घटनाएं हुई हैं जिसमें एक की मृत्यु हुई है। इस साल अब तक 50 घटनाएं हुई हैं जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हुई है। केरल में साल 2011 में सांप्रदायिक झड़प की 30 घटनाएं हुई जिसमें एक की मृत्यु हुई है। राज्य में इस साल सांप्रदायिक झड़प की 46 घटनाएं हुई जिसमें एक की मृत्यु हो गई। बिहार में पिछले साल सांप्रदायिक झड़प की 26 घटनाएं हुर्इं जिसमें चार लोग मारे गए थे। इस साल सांप्रदायिक झड़प की 17 घटनाएं हुईं जिसमें तीन लोग मारे गए थे। तमिलनाडु में साल 2011 में सांप्रदायिक हिंसा की 21 घटनाएं हुर्इं जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई थी और इस साल राज्य में 11 घटनाएं हुई हैं जिसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है। पश्चिम बंगाल में 2011 में सांप्रदायिक हिंसा की 15 घटनाएं हुई जिसमें तीन लोग मारे गए और इस साल अब तक 22 घटनाएं हुई हैं जिसमें आठ लोग मारे गए।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:39 PM
सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता को माफ नहीं किया जा सकता : अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि सशस्त्र बलों में अनुशासन का सर्वाधिक महत्व है और अनुशासनहीनता के कृत्य को माफी नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि यह अन्य लोगों के लिए गलत उदाहरण पेश करेगा। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह ने कहा कि हम इस बात पर जोर देगे कि सशस्त्र बलों में अनुशासन का मुद्दा सर्वाधिक महत्व का है और बार-बार किए जाने वाले गलत बर्ताव को अगर माफ किया गया तो यह दूसरों के लिए गलत उदाहरण पेश कर सकता है। अदालत ने यह बातें सेवा से हटाए गए सेना के पूर्व ग्रेनेडियर सत्यवीर सिंह की याचिका को खारिज करते हुए कहीं। सिंह को 14 नवंबर 1994 को ‘समरी कोर्ट मार्शल ट्रायल’ के बाद बर्खास्त कर दिया गया था जब उन्होंने स्वीकृत छुट्टी से 40 दिन अधिक रहने की बात कबूली थी।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:40 PM
पश्चिमी घाट को विश्व धरोहर का दर्जा दिया जाना सम्मान की बात : मोइली

बेंगलूरु। कर्नाटक के जनप्रतिनिधियों के एक वर्ग द्वारा पश्चिमी घाट को विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने के विरोध से असहमति जताते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि विधायकों को विश्व धरोहर दर्जा के महत्व के बारे में अवगत कराने की जरूरत है। मोइली ने दूसरी इंडियन बायोडायवर्सिटी कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह देश के लिए सम्मान है। इस मान्यता के साथ जैव विविधता को बचाए रखने में कई चीजें हासिल हो सकती हैं। इसका विरोध कर रहे लोगों को इस दर्जे के लाभ को समझना चाहिए। मोइली ने कहा कि केंद्र और राज्य को पश्चिमी घाट को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए मिल कर काम करना चाहिए। इसकी घोषणा 2011 में की गई थी। उन्होंने कहा कि राय में कोई भिन्नता नहीं होनी चाहिए और केंद्र तथा राज्य दोनों को मिलकर जैवविविधता की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। मोइली ने विश्वविद्यालयों और अनुसंधान एवं विकास केंद्रोंं के बीच जैव विविधता नेटवर्क स्थापित किए जाने पर जोर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एच एन अनंत कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संयुक्त राष्ट्र के पश्चिमी घाट को धरोहर का दर्जा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में श्रीलंका और 22 राज्यों के करीब 700 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में करीब 350 पेपर पेश किए जाएंगे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:40 PM
केएनपीपी के सभी सुरक्षा पहलुओं का खयाल रखा जाएगा : नारायणसामी

तिरु नेलवेली (तमिलनाडु)। सरकार ने रविवार को कहा कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के चालू होने से पहले वह इस बात को सुनिश्चित करेगी कि सभी सुरक्षा पहलुओं का खयाल रखा जाए। पीएमओ में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि सभी सुरक्षा पहलुओं को सुनिश्चित करें। हम परमाणु संयंत्र के सम्बंध में उसे करेंगे। मंत्री ने कहा कि परमाणु नियामक बोर्ड के अधिकारी अब भी संयंत्र की निगरानी कर रहे हैं। तीन दिसंबर को बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी और बिजली उत्पादन शुरू करने का आदेश इस महीने के समाप्त होने से पहले जारी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि बिजली उत्पादन शुरू करने को लेकर कोई भ्रम या विलंब नहीं है। हम सिर्फ (केएनपीपी) में सुरक्षा पहलुओं को सुनिश्चित कर रहे हैं। केएनपीपी के खिलाफ यहां आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केएनपीपी का विरोध कर रहे लोगों के पीछे विदेशी शक्तियों का हाथ है। उन्हें परास्त किया जाएगा। इस महीने के अंत तक पहली इकाई के शुरू होने के अनुमान के मद्देनजर परमाणु संयंत्र विरोधी कार्यकर्ताओं के परियोजना को रद्द करने के लिए दबाव बनाने के लिए संयंत्र का घेराव करने की योजना है। नारायणसामी ने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री राज्य की केएनपीपी की पहली इकाई से उत्पादित होने वाली समूची 1000 मेगावाट बिजली देने के लिए सरकार पर दबाव डाल रहे हैं लेकिन योजना के अनुसार उसे 465 मेगावाट बिजली मिलेगी। शेष बिजली को कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल के बीच बांटा जाएगा।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:41 PM
रमन सिंह ने नक्सलियों के पैसे से जीते दो चुनाव : दिग्विजय

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले दो चुनाव नक्सलियों के पैसों की वजह से जीते थे। सिंह ने कल शाम यहां विमानतल पर कुछ संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां नक्सलियों का प्रभाव है, वहां भाजपा ज्यादा वोटों से जीती है। यहां से वह अपने गृह नगर राघोगढ़ के लिए रवाना हो गए। बुंदेलखण्ड पैकेज के बारे में पूछने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अमल में प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की राज्य सरकार में आरएसएस की दादागिरी है। वह शीघ्र ही उन बिल्डरों के नाम का खुलासा करेंगे, जिनसे भाजपा चंदा वसूलती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रतन टाटा जैसे वरिष्ठ उद्योगपतियों को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। टाटा ने कहा था कि सरकार उद्योगपतियों को आगे नहीं बढ़ने देती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि शायद टाटा ने चीन के बारे में ऐसी बात कही होगी।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:42 PM
सरकार को वामदलों की चेतावनी
फेमा के नियमों में संसोधन के खिला प्रस्ताव लाएंगे

नई दिल्ली। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ विपक्ष की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव संसद में धराशायी होने के बावजूद माकपा ने रविवार को चेतावनी दी कि सरकार को अपने बहुमत का ‘प्रबंध और निर्माण’ करते रहना होगा क्योंकि वाम दल अब विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों में संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे। वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार को अब अपने बहुमत का प्रबंध और निर्माण करने में और कड़ी मशक्कत करनी होगी। ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में करन थापर को दिए गए साक्षात्कार में येचुरी ने कहा कि वाम दल लोकसभा और राज्यसभा में विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के नियमों में संशोधन को खारिज करने और उनमें बदलाव करने का प्रस्ताव लाएंगे। गौरतलब है कि बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत के लिए फेमा के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करने वाली सपा, बसपा और द्रमुक की ओर से संसद में एफडीआई के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव पर सरकार को मदद देने के उनके कदम के बाबत येचुरी ने कहा कि इन दलों ने एफडीआई नीति की प्रकृति पर सरकार की जीत को ज्यादा तवज्जो दी। येचुरी ने कहा कि यदि ये सांसद राज्यसभा में अपने प्रति ईमानदार रहे होते तो सरकार दोनों सदनों में हार जाती। हर वोट मोलभाव का एक जरिया है। इस बाबत किए गए सवालों के जवाब देते हुए येचुरी ने कहा कि कुछ तो अधिक हुआ है खतरा, धमकी, रिश्वत या कुछ करने का वादा। कुछ तो हुआ है, मैं किसी भी बात से इंकार नहीं कर रहा लेकिन निश्चित तौर पर कुछ गड़बड़झाला है। येचुरी ने कहा कि साल 1993 में पी. वी. नरसिम्हा राव सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद झामुमो के सांसदों की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। साल 2008 में जब वाम दलों ने भारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दे पर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग-एक सरकार से समर्थन वापस लिया था तो ‘कैश फॉर वोट’ यानी मत के लिए नकद घोटाला सामने आया था। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ पेश किया गया प्रस्ताव संसद में खारिज हो जाने के बाबत येचुरी ने कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं, लेकिन जब मैं उन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाता हूं तो क्या कुछ गलत करता हूं। राज्यसभा में द्रमुक के नेता कहते हैं कि एफडीआई का मतलब विदेशी प्रत्यक्ष आक्रमण ( फॉरेन डाइरेक्ट इनवेजन) है और फिर वह सरकार के पक्ष में मतदान कर देते हैं। यह सवाल किए जाने पर कि जब वाम दल फेमा नियमों में संशोधन के खिलाफ और बदलाव करने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे तो क्या सपा, बसपा और द्रमुक उसका समर्थन करेंगे, इस पर येचुरी ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि अब ये दल इस बात को स्वीकार करेंगे कि उनकी प्रतिष्ठा और जनता से किए गए वादों पर सवालिया निशान लग गया है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:43 PM
राजन एवं साजन मिश्र को तानसेन सम्मान

ग्वालियर (मप्र)। सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन एवं साजन मिश्र की जोड़ी को वर्ष 2011-12 के प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय तानसेन सम्मान’ से यहां 14 दिसंबर को अलंकृत किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस पुरस्कार के तहत भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए दो लाख रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस बार यह सम्मान शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने के गायक राजन एवं साजन मिश्र को प्रदान किया जाएगा। राजन एवं साजन मिश्र ने शास्त्रीय गायन में अनेक शिष्यों को तैयार किया है, जो देश एवं विदेशों में इस क्षेत्र में अपने गुरुओं का नाम रौशन कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकबर के दरबार के नौ रत्नों में से एक तानसेन के जन्मस्थल बेहत में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ग्वालियर से बेहत चालीस किलोमीटर दूर है। इस अवसर पर राजन एवं साजन मिश्र के पिता हनुमान प्रसाद मिश्र भी उपस्थित रहेंगे।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:44 PM
वित्त मंत्रालय ने नई आपराधिक आयकर इकाई के अधिकार घटाए

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग की विशिष्ट जांच इकाई से छापेमारी तथा जब्ती के अधिकार वापस ले लिए हैं। इस इकाई ने कई बड़े मामलों में काम किया है। इनमें शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई भी शामिल है। इस इकाई आपराधिक जांच महानिदेशालय (डीसीआई) का गठन मई, 2011 में किया गया था। इकाई का गठन कालेधन पर अंकुश लगाने तथा ‘आपराधिक प्रकृति’ के अवैध धन के मामलों की पड़ताल करना था। अब इस इकाई को सिर्फ वित्तीय सूचना का डाटाबेस तैयार करना होगा और आयकर विभाग की नियमित जांच इकाई की मदद करना होगा। मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि डीसीआई अब आयकर कानून की धारा 132 के तहत किसी तरह का परिचालन नहीं करेगी। अब यह खुफिया सूचना जुटाने और विश्लेषण वाली इकाई के रूप में काम करेगी। सूत्र ने कहा कि हालांकि यह इकाई जरूरत पड़ने पर जगह पर जाकर चीजों की पुष्टि कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में इस इकाई को आदेश दिया कि वह आर्थिक खुफिया एजेंसियों मसलन वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) और प्रवर्तन निदेशालय के खुफिया ब्यूरो द्वारा भेजे गए इलेक्ट्रानिक डाटा का अध्ययन करे और इन्हें आयकर विभाग की नियमित जांच इकाइयों को भेजे, जो छापेमारी और जब्ती जैसे कार्रवाई करेंगी।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:46 PM
66 साल की हुईं सोनिया गांधी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=21387&stc=1&d=1355075181

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 66 साल की हो गईं। उनको बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक उनके आधिकारिक आवास 10, जनपथ के बाहर जमा हो गए। ढोल बजाकर और पटाखे छोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर मिठाइयां बांटी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गांधी को शुभकामनाएं दी। कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्यों और सुशील कुमार शिंदे, बेनीप्रसाद वर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, जर्नादन द्विवेदी और मोतीलाल वोरा समेत केंद्रीय नेता गांधी को बधाई देने के लिए शनिवार शाम उनके आवास पर गए। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की आज कुछ व्यस्तताएं हैं। इस कारण उन्होंने कल ही उन नेताओं से मुलाकात की और उनकी शुभकामनाएं लीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आंध्र प्रदेश के किरण कुमार रेड्डी समेत कई मुख्यमंत्रियों और राज्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:47 PM
शराब के नशे में चाट वाले की बेटी को खौलते तेल के कढ़ाव में धक्का दिया

कानपुर। नशे में धुत एक युवक ने चाट के पैसे देने के विवाद में हुई लड़ाई में चाट विक्रेता की दस साल की बेटी को खौलते तेल की कढ़ाई में धक्का दे दिया, जिससे वह बुरी तरह से जल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिराजपुर के सकरेज गांव में रहने वाले अवनीश पांडे की चाट की दुकान है। पांडे की दुकान पर शुक्रवार शाम गांव का प्रेमशंकर तिवारी शराब के नशे में धुत आया और चाट की मांग करने लगा, जिस पर दुकानदार पांडे ने उससे पहले के बकाया पैसे मांगे। इस बात पर पांडे से प्रेम तिवारी झगड़ने लगा। पुलिस के अनुसार नशे में धुत प्रेम तिवारी ने दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी और दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी । दुकानदार की दस साल की बेटी सौम्या ने जब बीच बचाव की कोशिश की, तो प्रेम ने उसे पास खौलते कढ़ाव में धक्का दे दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उर्सला अस्पताल में सौम्या की हालत चिंताजनक बताई जाती है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:48 PM
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को अब मंदिर में करनी होगी सेवा

नई दिल्ली। शराब के नशे में ट्रक चलाने के दोषी व्यक्ति को अदालत ने जेल भेजने की बजाय दो महीने तक सप्ताह में एक दिन मंदिर में सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र भट ने उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक ड्राइवर फूलराम को बीस दिन की कैद की सजा सुनाने का आदेश निरस्त करते हुए कहा कि उसे जेल भेजने से उसकी नौकरी और घर-परिवार पर असर पड़ेगा। अदालत ने कहा कि अपीलकर्ता (फूलराम) 30 साल का युवक है और निजी क्षेत्र में नौकरी करता है। अपने परिवार की देखभाल करने वाला वह अकेला ही है। इसलिए इस समय उसे जेल भेजने से न सिर्फ उसके भविष्य में नौकरी पर बदनुमा दाग लग जाएगा, बल्कि इससे उसका परिवार भी प्रभावित होगा। अदालत ने राम को प्रोबेशन पर रिहा करने का आदेश देते हुए कहा कि उसे दो महीने तक सप्ताह में एक बार झंडेवालान के निकट स्थित मां कात्यायनी मंदिर में सामुदायिक सेवा करनी होगी। फूलराम ने मजिस्ट्रेट की अदालत के 26 अक्तूबर के आदेश को चुनौती दी थी। फूलराम को दक्षिण पश्चिम दिल्ली इलाके में नशे की हालत में ट्रक चलाते पकड़ा गया था। अदालत ने उसे 20 दिन की कैद की सजा के साथ ही उस पर 4600 रुपए का जुर्माना भी किया था। फूलराम के वकील ने अदालत से कहा कि इस घटना के बाद से उनके मुवक्किल को सबक मिल गया है और अब वह ऐसी हरकत नहीं करेगा।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:48 PM
बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अवमानना के दोषी
सुप्रीम कोर्ट ने किया दो हजार रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बिहार के सेवानिवृत मुख्य सचिव गुरमिन्दर सिंह कांग को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन नहीं करने के कारण अवमानना का दोषी ठहराए जाने का निर्णय सही ठहराया है, लेकिन न्यायालय ने उन्हें सख्त चेतावनी के साथ दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया है। न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति एफ.एम. इब्राहिम कलीफुल्ला की खंडपीठ ने सेवानिवृत नौकरशाह की वृद्धावस्था को ध्यान में रखते हुए उसके प्रति नरमी दिखाई और उन्हें दो महीने के कैद की सजा सुनाने वाला उच्च न्यायालय का आदेश निरस्त कर दिया। न्यायाधीशों ने कहा कि गुरमिन्दर सिंह कांग को न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराने वाले उच्च न्यायालय के आदेश में किसी प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यता नहीं है, लेकिन अपीलकर्ता की वृद्धावस्था और हमारे सामने पश्चाताप करने के आचरण के मद्दे-नजर दो महीने की साधारण कैद की सजा बरकरार रखने की आवश्यकता नहीं है। न्यायाधीशों ने इस बात पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की कि न्यायालय के आदेशों का सरकारी अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। न्यायाधीशों ने कहा कि हाल में हमारे सामने ऐसे अनेक मामले आए हैं, जिनमें प्रशासन के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने न्यायालय के आदेशों के प्रति कम सम्मान दिखाया है और वे हमेशा ही असंतोषजनक बहाने पेश करते हैं। कांग ने अवमानना के आरोप में उन्हें दो महीने की सजा सुनाने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने खाद्य, आपूर्ति और वाणिज्य आयुक्त के रूप में काम करते हुए कांग द्वारा न्यायिक आदेश पर अमल नहीं करने के कारण उन्हें 22 मार्च, 2004 को अवमानना का दोषी ठहराया था।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 09:49 PM
अकेले मां बच्चे को गोद नहीं दे सकती है: अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि पिता की सहमति के बगैर ही अकेले मां अपने बच्चे को गोद नहीं दे सकती है और कानून की नजर में ऐसा करना अवैध है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला भारद्वाज ने पत्नी और नाबालिग पुत्री के लिए गुजारा भत्ते के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। इस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी ने कथित रूप से बच्ची को दूसरे को गोद दे दिया है। अदालत ने कहा कि यदि इस महिला ने किसी अन्य को बच्ची को गोद दे दिया है तो यह व्यक्ति इस कार्यवाही को चुनौती दे सकता है और अपनी पुत्री को वापस पा सकता है लेकिन फिर उसे इसका लालन पालन करना होगा। हिन्दू दत्तक और गुजारा भत्ता कानून के तहत हिन्दुओं में बच्चा गोद लेने से सम्बंधित कानून पर विचार करते हुए अदालत ने कहा कि यदि पिता जीवित है, तो अकेले उसे ही बच्चा गोद देने का अधिकार प्राप्त है। अदालत ने कहा कि मां को स्वतंत्र रूप से बच्चे को किसी अन्य को गोद देने का अधिकार नहीं है और गोद देने की ऐसी प्रक्रिया कानून की नजर में अवैध है। इस व्यक्ति ने अलग रह रही पत्नी और नाबालिग पुत्री को गुजारा भत्ता देने के अदालत के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका दायर कर रखी है। उसका तर्क था कि वह अपनी पुत्री को गुजारा भत्ता नहीं दे सकता है, क्योंकि उसकी पत्नी ने बेटी को किसी अन्य को गोद दे दिया है। इस व्यक्ति ने पुत्री को गोद देने के सम्बंध में महिला द्वारा किए गए विलेख को भी आधार बनाया है। इस व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ जीवन गुजार रही है और ऐसी स्थिति में वह गुजारा भत्ते की हकदार नहीं है। समन तामील होने के बावजूद यह महिला अदालत में हाजिर नहीं हुई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि गुुजारा भत्ते के मामले की सुनवाई करने वाली अदालत से याचिकाकर्ता अनुरोध कर सकता है कि गुजारा भत्ते की रकम के भुगतान के समय यह महिला बच्चे के साथ आए। अदालत ने मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि इस मामले में की गयी टिप्पणियों से प्रभावित हुए बगैर ही इस व्यक्ति की दलील पर विचार किया जाए। अदालत ने इस महिला के किसी अन्य व्यक्ति के साथ जीवन गुजारने सम्बंधी आरोपों के संदर्भ में कहा कि यह साक्ष्य का मामला है और निचली अदालत के आदेश में हस्तक्षेप का यह आधार नहीं हो सकता है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:07 PM
अदालत ने गिरफ्तार किए गए आईआरएस अधिकारी का निलंबन बरकरार रखा

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पत्नी के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार किए गए भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी के निलंबन के फैसले को बरकरार रखा है। सरकार की याचिका को स्वीकृति देते हुए न्यायमूर्ति बी. डी. अहमद और न्यायमूति सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधीकरण (कैट) के फैसले को बदल दिया, जिसमें आयकर अधिकारी के निलंबन को रद्द किया गया था। कैट ने 31 अगस्त, 2010 को यह निर्णय दिया था। पीठ ने कहा कि हम याचिकाकर्ता (सरकार) की दलीलों में दम पाते हैं और 31 अगस्त, 2010 के फैसले को रद्द करते हैं। उच्च न्यायालय की पीठ ने कैट के इस तथ्य को भी खारिज कर दिया कि अधिकारी के जमानत पर रिहा होने के बाद विभाग को निलंबन आदेश की समीक्षा करनी चाहिए थी। यह मामला 1990 बैच के आईआरएस अधिकारी से जुड़ा मामला है, जो लखनऊ में अतिरिक्त आयकर आयुक्त के पद पर तैनात था। इस अधिकारी को 16 दिसंबर, 2009 को पत्नी की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसे चार जनवरी, 2010 को जमानत मिल गई थी।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:07 PM
नाबालिग बेटी से बलात्कार करने वाले पिता को उम्रकैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नौ साल की बेटी के साथ बलात्कार करने वाले पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उत्तरी दिल्ली के 32 वर्षीय निवासी गंगासहाय को बेटी के साथ बलात्कार का दोषी पाया गया। अदालत ने कहा कि सहाय ने सिर्फ बलात्कार ही नहीं किया, बल्कि नाबालिग को अपने ‘कब्जे’ में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने दिल्ली सरकार को पीड़िता की देखभाल के लिए दो लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार यह घटना इसी साल मई की है। रिक्शा चालक सहाय ने पाया कि उसके बच्चे सो रहे हैं और पत्नी कहीं बाहर गई थी। उसी दौरान सहाय ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। बच्ची की चीख सुनकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया और सहाय की पत्नी घायल अवस्था में मासूम बेटी को अस्पताल ले गई। सहाय ने खुद को अशिक्षित होने का हवाला देकर नरमी बरतने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने इंकार कर दिया।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:08 PM
वरिष्ठता की अनदेखी करने पर अदालत ने केंद्र से हर्जाना देने को कहा

नई दिल्ली। वर्ष 1982 में गलत तरीके से एक व्यक्ति की वरिष्ठता की अनदेखी कर उसके स्थान पर जूनियर को नियुक्त करने को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने केंद्र सरकार से उसे हर्जाना देने को कहा। सीनियर सिविल जज अजय पांडे ने दूरसंचार मंत्रालय (डाक विभाग) और महानिदेशक (डाक) को पोस्टल असिस्टेंट बलवान सिंह के स्थान पर उनके जूनियर को तवज्जो देने के कारण हर्जाना देने को कहा। आठ जून, 1982 से 11 अक्तूबर 1987 तक समानता और रोजीरोटी के बुनियादी अधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सिंह ने हर्जाने की मांग को लेकर अदालत का रुख किया था। उन्होंने कहा कि फरवरी 1981 में वह डाकिए के तौर पर नियुक्त होने के लिए योग्यता रखते थे, जबकि उनसे अक्तूबर 1987 में ड्यूटी से जुड़ने को कहा गया। उनके जूनियर आठ जून 1982 को ही सेवा से जुड़ चुके थे। अदालत ने कहा कि रिकार्ड में यह स्पष्टीकरण नहीं आया कि सिंह का नियुक्ति पत्र आठ अक्तूबर 1987 को क्यों जारी किया गया और सिंह को नियुक्ति पत्र जारी किए बिना अगले बैच के पहले उम्मीदवार ने कैसे ड्यूटी ज्वाइन की। हालांकि सिंह ने 26 फरवरी 1981 को ही प्रशिक्षण पूरा कर लिया था।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:08 PM
पुलिस कांस्टेबलों को राहत, कैट ने रद्द किया दिल्ली पुलिस का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक आदेश को खारिज कर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने 47 कांस्टेबलों को बड़ी राहत दी है और पुलिस को निर्देश दिया है कि उन्हें सभी परिणामी लाभ मुहैया कराए। दिल्ली पुलिस ने एक आदेश जारी कर भ्रष्टाचार के आरोप में सभी 47 कांस्टेबलों की सेवा दो साल के लिए कम कर दी थी। जॉर्ज पैराकेन और मंजुलिका गौतम की सदस्यता वाली कैट की एक पीठ ने कहा कि गलत आदेश बरकरार नहीं रखे जा सकते और इन्हें दरकिनार किया जाता है। आवेदकों (कांस्टेबलों) को सभी परिणामी लाभ दो महीने के भीतर सजा लागू होने की तारीख से दिए जाएं। सभी 47 कांस्टेबलों की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद पीठ ने यह फैसला सुनाया। इन कांस्टेबलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के अपीलीय प्राधिकरण ने आदेश दिया था कि उनकी सेवा हमेशा के लिए दो साल कम कर दी जाए और उनकी निलंबन अवधि को सेवा में रहते हुए भी उनका ‘आॅन ड्यूटी’ होना न माना जाए। मार्च 2009 में इन 47 कांस्टेबलों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई थी। कांस्टेबलों पर आरोप था कि उन्होंने बस आॅपरेटरों से पैसे लिए ।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:08 PM
अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन आतंकियों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक आतंकी परिसर को निशाना बनाकर हुए हमले में कम से कम तीन आतंकियों की मौत हो गई। आज तड़के उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरानशाह से कुछ किलोमीटर दूर ताबी गांव में एक परिसर पर ड्रोन ने चार मिसाइलें दागीं। खबरिया टीवी चैनलों ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यह परिसर आतंकियों का ठिकाना था। अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकी मारे गए और परिसर ध्वस्त हो गया। मारे जाने वालों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। डॉन न्यूज चैनल का कहना है कि संभवत: परिसर में आतंकियों का कोई बड़ा नेता था, लेकिन अभी और ज्यादा विवरण नहीं मिला है।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:09 PM
खुफिया प्रमुख पर हमले पर जानकारी साझा करें करजई
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने की मांग

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के खुफिया प्रमुख को पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर के निशाना बनाए जाने संबंधी दावे के बाद इस्लामाबाद ने कहा है कि अफगान सरकार को इस ‘कायराना हमले’ के बारे में उसके साथ जानकारी साझा करनी चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने एक बयान में कहा कि आरोप लगाने से पहले, अफगान सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) प्रमुख पर हुए कायराना हमले के बारे में सूचना पाकिस्तानी सरकार को देनी चाहिए थी। यह बेहतर होता। उन्होंने कहा कि अफगान अधिकारियों को खुफिया प्रमुख असदुल्ला खालिद की सुरक्षा में बरती गई चूक की जांच करानी चाहिए। काबुल में बीते गुरुवार को खालिद को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें वह घायल हो गए थे। खालिद की हालत स्थिर बनी हुई है। काबुल के निकट अमेरिका द्वारा संचालित एक सैन्य अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। खान ने कहा कि इस आपराधिक मामले की किसी भी जांच में सहयोग के लिए पाकिस्तान सरकार तैयार है। पाकिस्तान ने अफगान खुफिया प्रमुख पर हमले की निंदा की थी और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। उसने कहा कि वह आतंकवाद के खात्मे के लिए अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करेगा। करजई ने कल दावा किया था कि खुफिया प्रमुख पर हुए हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और हमलावर पाकिस्तान से आया था। अफगान राष्ट्रपति ने आगे कहा कि तुर्की में अगले सप्ताह त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान वह पाकिस्तानी नेताओं के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने अपने आरोपों के पक्ष में कोई ठोस सबूत नहीं दिया।

Dark Saint Alaick
09-12-2012, 11:09 PM
आपराधिक मामलों पर ओमान, अजरबैजान से होगी संधि

नई दिल्ली। भारत की ओमान और अजरबैजान समेत अन्य देशों के साथ आपराधिक मामलों की जांच करने और उसमें शामिल धन और संपत्ति को जब्त करने के लिए पारस्परिक सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करने की योजना है। गृह मंत्रालय ने एक आरटीआई सवाल के जवाब में कहा कि भारत की इसराइल, ओमान, अजरबैजान और नेपाल के साथ आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना है। एमएलएटी अपराध को रोकने, जांच और अभियोजन, सम्मन और अन्य न्यायिक दस्तावेज, वारंट की तामील में पारस्परिक सहायता मुहैया कराता है। फिलहाल, भारत की आपराधिक मामलों में ईरान, कुवैत, मॉरिशस, स्विट्जरलैंड, मेक्सिको, थाईलैंड, वियतनाम और कजाकिस्तान समेत 32 देशों के साथ संधि है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना, बुल्गारिया, कनाडा, मिस्र, फ्रांस, मंगोलिया, म्यांमा, रूस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, श्रीलंका, तुर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के साथ पारस्परिक कानूनी सहायता संधि है।