PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 [87] 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:35 AM
नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास तिरुपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि दिल्ली से अपने अभिभावकों के साथ यहां आयी आठ साल की यह लड़की कल उस लॉज के बरामदे में खेल रही थी, जहां वे लोग ठहरे थे। युवक ने लड़की को अकेला देख उसे एक एकांत जगह पर ले जाकर उसका बलात्कार करने की कोशिश की, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर उसके अभिभावक और आसपास के लोग वहां आ गये। लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि युवक एक जेनरेटर मिस्त्री है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:35 AM
चकलाघर चलाने के आरोप से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर, पत्नी बरी

मुंबई । अभियोजन पक्ष के सबूतों में विरोधाभास पाते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने सेना के एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी को पुणे में मसाज पार्लर की आड़ में चकलाघर चलाने के आरोपों से बरी कर दिया। यह व्यवस्था न्यायमूर्ति पी डी कोड़े ने हाल ही में दी। उन्होंने पाया कि 72 वर्षीय सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर उपकारसिंह शमशेरसिंह अरोरा और उनकी पत्नी मंजीत कौर को बरी करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा की गई अपील सुनवाई योग्य नहीं है। मंजीत सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से 20 साल छोटी हैं और पुणे के एक केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका थीं। इन दोनों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 15 जून 1996 को दोषी ठहराया था। दोनों को एक एक साल सश्रम कारावास और एक एक हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। निचली अदालत ने फैसले के खिलाफ सुनवाई की और 13 मार्च 1997 को उसके आदेश को पलट दिया। राज्य सरकार ने दोनों को बरी करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील की। यही अपील पिछले दिनों खारिज की गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने निचली अदालत की इस व्यवस्था से सहमति जताई कि अभियोजन पक्ष के सबूतों में विरोधाभास है। बचाव पक्ष के वकील मुख्तार खान ने अभियोजन पक्ष के मामले की खामियों का जिक्र किया जिसके बाद ब्रिगेडियर अरोरा और उनकी पत्नी को उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया। मुख्तार खान ने कहा कि सेना से अवकाश ग्रहण करने के बाद पिछले 34 साल से ब्रिगेडियर अरोरा को पेन्शन मिल रही थी। लेकिन 15 जून 1996 को दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी पेन्शन बंद कर दी गई। उनकी पत्नी मंजीत कौर को भी नौकरी और पेन्शन से हाथ धोना पड़ा। खान के अनुसार, बरी किए जाने के बावजूद 15 साल से अधिक समय से अरोरा दंपत्ति को न केवल वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा बल्कि वह मानसिक पीड़ा से भी गुजरे। उन्होंने कहा ‘हम जल्द ही उन्हें पेंन्शन का लाभ दिए जाने का मुद्दा प्राधिकारियों के समक्ष उठाएंगे। ब्रिगेडियर अरोरा के लिए हम रक्षा मंत्रालय और मंजीत कौर के लिए केंद्र से संपर्क करेंगे।’ इतिहास में एमए मंजीत पुणे में एक केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका थीं। वह 1971 से केंद्रीय विद्यालय में काम कर रही थीं। राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी मंजीत ने 1964 में जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। छापे वाले दिन अरोरा पुणे से बाहर थे और मंजीत पार्लर गई थीं।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:37 AM
सामूहिक बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन ‘आंखें खोलने’ वाला था : शीला दीक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज माना कि सामूहिक बलात्कार के बाद हुये विरोध प्रदर्शन ‘आंखे खोलने’ वाले थे और साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के ‘संवेदनहीन’ रवैये की आलोचना की जिसके कारण लोगों का पुलिस में विश्वास कम हुआ है। शीला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 16 दिसंबर की ‘वीभत्स’ घटना के एक हफ्ते बाद की बजाये थोड़ा पहले देश को संबोधित करना चाहिये था। उन्होंने माना कि लोग पुलिस की ओर से ‘परेशान’ किये जाने के बारे में सोच कर मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करने से ‘कतराते’ हैं। उन्होंने पुलिस से अपने रवैये और शैली को बदलने को कहा। उनका मानना है कि जरूरत के वक्त पुलिसकर्मियों को ‘सज्जन’ की तरह पेश आना चाहिये। मुख्यमंत्री ने सीएनएन-आईबीएन पर ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में करण थापर से कहा, ‘मुझे इससे चिंता होती है। हां, मुझे इस बात से चिंता होती है कि पुलिस बल उतनी संवेदनशील या जिम्मेदार और उतनी शिष्ट नहीं है, जितना उसे होना चाहिये। व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है और न्यायिक तंत्र एवं नौकरशाही तंत्र में भी बदलाव की जरूरत है, लेकिन इसपर सोचा जाना चाहिये। लेकिन यह ध्यान में रखें कि यह कल ही नहीं होगा।’ शीला ने कहा, ‘खोट पुलिस में है। मुझे नहीं मालूम। मैं इस खामी के बारे में बताने के दौरान अपने शब्दों को निगलती नहीं हूं। वास्तव में, मैंने खुल्लम-खुल्ला नहीं लेकिन छिपे तौर पर इसका विरोध किया है।’ उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पुलिस आयुक्त को नियुक्त करना या उन्हें हटाना मेरा काम नहीं है। यह गृह मंत्रालय का काम है और मुझे भरोसा है कि वे कुछ करेंगे।’ मुख्यमंत्री ने इस बात को खारिज किया कि सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण के लिये तुरंत कार्रवाई नहीं की और कहा कि उसने फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने एवं न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति बनाने में काफी तेजी दिखायी। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री का देश को संबोधन देर से आया, उन्होंने कहा, ‘शायद एक हफ्ता काफी देर थी। शायद उन्हें ऐसा पहले करना चाहिये था।’ शीला ने यह भी माना कि अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगे अत्यधिक लोगो को हटाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको खुद के बारे में बता सकती हूं, मुझे इस तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। क्यों?’ मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ‘आवाज उठाओ, चिंतन करो’ नाम का एक जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:39 AM
अंजू इलियासी की मौत का मामला
उच्च न्यायालय ने मेडिकल बोर्ड की कार्यवाही पर लगायी रोक

नई दिल्ली। टेलीविजन कार्यक्रमों के निर्माता सुहेब इलियासी को उस समय बड़ी राहत मिल गयी जब दिल्ली उच्च न्यायालय ने 12 साल पहले उनकी पत्नी अंजू इलियासी के निधन के कारणों पर नये सिरे से गौर करने हेतु गठित मेडिकल बोर्ड की कार्यवाही पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने सुहेब इलियासी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुये मेडिकल बोर्ड की कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दिया। सुहेब इलियासी पर दहेज की खातिर पत्नी अंजू की हत्या के आरोप में मुकदमा चल रहा है। अंजू को 11 जनवरी, 2000 को पूर्वी दिल्ली स्थिति अपने घर में कथित रूप से बुरी तरह जख्मी होने के कारण अस्पताल लाया गया था। टीवी पर अपराध कार्यक्रम ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से चर्चा में आये इलिसासी का आरोप है कि 12 साल बाद इस मामले की सुनवाई के अंतिम दौर में पुलिस ने निचली अदालत की मंजूरी के बगैर ही उनकी पत्नी की मृत्यु के कारणों का नये सिरे से पता लगाने के लिये मेडिकल बोर्ड गठित कर दिया है। इलियासी के वकील के अनुसार इससे पहले गठित मेडिकल बोर्ड के सदस्यों में अंजू की मौत के कारणों को लेकर एक राय नहीं थी और अब फिर से नया बोर्ड गठित करना तो न्यायालय की अवमानना है। उनका आरोप है कि इस मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों में से एक अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात होने के बावजूद अभी भी न्यायिक और जांच प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ कर रहा है। इस मामले में अंतिम दौर की बहस शीघ्र ही शुरू होने वाली है जिसमें दहेज की खातिर हत्या और महिला के प्रति क्रूरता से संबंधित आरोप इलियासी पर लगे हैं। इससे पहले, निचली अदालत ने इलियासी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाने का अंजू की मां रुक्मा सिंह का अनुरोध ठुकरा दिया था। अदालत ने कहा था कि उसके खिलाफ कोई नया साक्ष्य सामने नहीं आया है। अदालत ने यह भी कहा था कि साक्ष्यों से इलियासी द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोपों के समर्थन में भी कोई साक्ष्य नहीं पेश किया गया है। इलियासी को इस मामले में अंजू की मां और बहन के आरोपों के आधार पर 28 मार्च, 2000 को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों ने आरोप लगाया था कि इलियासी दहेज के लिये अपनी पत्नी को यातना दिया करता था।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 12:42 AM
सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत : रहमान खान

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने कहा है कि व्यवस्था में लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है और इस मुद्दे को वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष उठाएंगे। रहमान खान ने साक्षात्कार में कहा, ‘सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ कानून बनाना मेरे मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र की बाहर की बात है, लेकिन यह मामला अल्पसंख्यकों से जुड़ा है जिस कारण हमारी भूमिका इसमें है। दंगों को रोकने के लिए कड़े कानून की जरूरत है। इससे व्यवस्था में लोगों का विश्वास कायम रहेगा।’ सांप्रदायिक एवं सुनियोजित हिंसा रोकथाम विधेयक-2011 की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह विधेयक महत्वपूर्ण है और सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए इसे लाया जाना जरूरी है। विधेयक को लेकर कई लोगों ने एतराज किया और इसे स्थायी समिति के पास भेज दिया गया, जहां यह विधेयक ‘हल्का’ (डायल्यूट) हो गया। कोशिश होनी चाहिए कि दंगों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।’ उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि यह विधेयक राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने तैयार किया था और कांग्रेस इस मामले पर गंभीर है। मैं इस मामले (सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक) को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष उठाउंगा।’ सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की ओर से इस विधेयक को तैयार किया गया था। विधेयक को लेकर कई दलों और संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। भाजपा ने इसे ‘बहुसंख्यक विरोधी’ करार दिया था। उसका कहना था कि विधेयक में हिंसा के लिए सिर्फ बहुसंख्यक समुदाय को जवाबदेह ठहराने का प्रावधान है, जो बिल्कुल उचित नहीं है। हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश के कई स्थानों, राजस्थान और महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर कई मुस्लिम संगठन ऐसी हिंसा रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग निरंतर करते रहे हैं। रहमान खान ने कहा, ‘किसी भी दंगे को रोकना कानून-व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में इन एजेंसियों को जवाबदेह बनाना जरूरी है। जब तब इन्हें जवाबदेह नहीं बनाया जाएगा तब तक कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर लोगों को विश्वास मजबूत नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘दंगों में लोग मारे जाते हैं और दूसरे तरह के नुकसान भी होते हैं, लेकिन मौजूदा समय में कानून-व्यवस्था संभालने वाली एजेंसियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हम चाहते हैं कि ऐसा कानून बने जिसमें इनकी जवाबदेही तय हो।’

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 04:05 PM
मुख्यमंत्री के दौरे से हो सकती है बच्चियों की पहचान उजागर - सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में आदिवासी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर घटनास्थल का दौरा नहीं करने को लेकर टिप्पणी की है। वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी बयान मेंं कहा गया है कि मुख्यमंत्री के दौरे से बच्चियों की पहचान उजागर हो सकती है। कांकेर जिले में आदिवासी बच्चियों से बलात्कार की घटना के बाद से राज्य में सरकार और विपक्ष कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने इस मामले में लगातार मुख्यमंत्री को घेरा है और घटनास्थल का दौरा नहीं करने पर उनकी खिंचाई की है। अब राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर कहा हैै कि मुख्यमंत्री के दौरे से बच्चियों की पहचान उजागर हो सकती है। बयान में कहा गया है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांकेर की इस घटना को लेकर कुछ लोगों द्वारा घटना स्थल पर मुख्यमंत्री के नहीं जाने की बात कहकर तरह-तरह की भ्रामक टिप्पणियां की जा रही हैं। ऐसे लोगों को यह समझना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि ऐसी घटनाओं में पीड़ित बालिकाओं अथवा महिलाओं को राहत जरूर दी जाए, लेकिन उनकी पहचान किसी भी स्थिति में उजागर नहीं होनी चाहिए। घटना स्थल पर मुख्यमंत्री के पहुंचने पर स्वाभाविक रूप से आम जनता भी एकत्रित होती। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर उन बालिकाओं की पहचान प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से उजागर हो सकती थी।
इसलिए मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता, संवेदनशील परिस्थिति और सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन को ध्यान में रखकर वहां नहीं जाने का निर्णय लिया, लेकिन उन्होंने पीड़ित बालिकाओं और उनके परिवारों को राहत दिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेण्डी और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री केदार कश्यप को भेजा है। दोनों मंत्रियों ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें पूरा न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया है। बयान में कहा गया है कि राज्य शासन की यह स्पष्ट सोच है कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं में किसी भी प्रकार की ऐसी टीका-टिप्पणी नहीं होनी चाहिए जिससे पीड़ितों की भावनाएं आहत हों और उनकी मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़े। यह विषय राजनीति से परे एक संवेदनशील और नाजुक विषय है। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार भी इस घटना से अत्यंत व्यथित है। मुख्यमंत्री ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए आक्रोशित होकर यहां तक कहा है कि ऐसी घटनाओं के अपराधियों के लिए फांसी की सजा भी कम होगी और भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा। कांकेर जिले में हुई इस आपराधिक मामले की शिकायत मिलते ही स्वयं वहां की महिला कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया और तत्परता के साथ अपने जिले की महिला अधिकारियों की जांच टीम बनाकर उन्हें घटना स्थल पर भेजा। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांकेर जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई शुरू कर दी। कांकेर कलेक्टर ने राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट भेजी। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ कठोर रूख अपनाया है। कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर कांकेर जिले के आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त और नरहरपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।
घटना के लिए सीधे जिम्मेदार पाए गए दो शिक्षाकर्मियों सहित आश्रम के चौकीदार को सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है। बर्खास्त शिक्षाकर्मियों में एक महिला शिक्षाकर्मी भी है, जो उस आश्रम में अधीक्षिका के प्रभार में थी। इन आरोपियों के खिलाफ अदालत में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने और अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की वैधानिक पहल कर रही है। राज्य शासन इसके लिए वचनबद्ध है। बयान के अनुसार राज्य सरकार ने सभी कन्या छात्रावासों और कन्या आश्रम शालाओं में अधीक्षक पद का प्रभार केवल महिला शिक्षकों को देने का निर्णय लिया है और यह भी निर्देश जारी किए हैं कि वहां अधीक्षिकाएं छात्रावास अथवा आश्रम शाला परिसर में निवास करते हुए वहां की बालिकाओं की सुरक्षा का ध्यान रखें। इन संस्थाओं में रात्रिकालीन चौकीदार के रूप में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार ने घटना के उजागर होने बाद आज तक कोई भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री कोरी बयानबाजी करने तक सीमित रह गए हैं। घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने जाना भी उन्होंने मुनासिब नहीं समझा है। वहीं राज्य के मंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं।

dipu
14-01-2013, 06:34 PM
आंध्र प्रदेश के हिंदू नेता स्वामी कमलानंद भारती को अकबरउद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्वामी कमलानंद पर ओवैसी के भाषण के बाद मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

सोमवार को जानकारी देते हुए आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि स्वामी कमलानंद को रविवार देर रात श्रीसैलम से गिरफ्तार किया गया था। स्वामी को सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्वामी के खिलाफ ओल्ड सिटी के मीर चौक और दबीरपुरा में मामला दर्ज करवाया गया था। अकबरउद्दीन ओवैसी के कुछ समर्थकों ने स्वामी के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज किया गया।

रविवार देर रात हैदराबाद पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने स्वामी कलमानंद को हिरासत में ले लिया था। गौरतलब है कि हिंदू देवालय परिरक्षना समीति के अध्यक्ष स्वामी कमलानंद भारती ने 8 जनवरी को एक भाषण में ओवैसी और मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था।

कमलानंद भारती मजलिस-इत्तेहाद-ए-मुसलेमीन के विधायक अकबरउद्दीन ओवैसी के खिलाफ आयोजित एक रैली में बोल रहे थे। गौरतलब है कि अकबरउद्दीन ओवैसी को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। वह इस समय आदिलाबाद जेल में बंद हैं।

कमलानंद की गिरफ्तारी की विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों ने आलोचना की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि स्वामी को मकर संक्राति के अवसर पर गिरफ्तार किया गया है। स्वामी मकर संक्राति की पूजा करने के लिए श्रीसैलम गए थे।

dipu
14-01-2013, 06:36 PM
सकारात्मक नहीं रही पाक से फ्लैग मीटिंगः सलमान

एलओसी पर बढ़ रहे तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिगं हुई। लेकिन यह फ्लैग मीटिंग भी ज्यादा सकारात्मक नहीं रही। हालांकि बैठक के बाद कारवां-ए-अमन बस सेवा फिर शुरू हो गई है। सोमवार को पुंछ से पाकिस्तान के रावलकोट के लिए यह बस रवाना हुई।

फ्लैग मीटिंग के बाद भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि मीटिंग ज्यादा सकारात्क नहीं रही। मीटिंग के दौरान पाकिस्तान दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से मुकर गया। यही नहीं उल्टे पाकिस्तान ने भारत पर ही तनाव पैदा करने का आरोप लगाया।

इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि एलओसी पर अब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई तो उनकी सेना इसका जवाब देगी। मीडिया को संबोधित करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए जगह और वक्त उनकी सेना तय करेगी। जनरल ने कहा कि वे चाहते हैं कि सीमा पर उनके कमांडर आक्रामक हों, सेना उनके साथ है। उन्होंने जानकारी दी है कि पाकिस्तान से हेमराज का सिर मांगा गया है।


एलओसी पर दो भारतीय जवानों की शहादत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उस मामले में पाकिस्तान ने पहले मुआयना कर पूरी तैयारी की थी और इसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी के हमले की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की थी और इस बारे में उसके सारे आरोप गलत हैं। सेना प्रमुख के मुताबिक यह घटना माफी के काबिल नहीं है। दोनों शहीद जवानों-हेमराज और सुधाकर सिंह के परिवार के प्रति हमदर्दी जताते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना उनके साथ है। सेना प्रमुख ने हेमराज के गांव जाने का भी ऐलान किया।


इस बीच, नियंत्रण रेखा के बार-बार उल्लंघन करने और अपनी गलती न मानने वाले पाकिस्तान पर आखिरकार भारत का कूटनीतिक दबाव काम आया। पाकिस्तान अब सीमा पर उपजे विवाद पर बातचीत के लिए तैयार हो गया है। सोमवार दोपहर पुंछ सेक्टर की नियंत्रण रेखा चकन दा बाग में भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड के ब्रिगेडियर और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के बीच आधे घंटे बातचीत (फ्लैग मीटिंग) हुई।

डायरेक्टर जनरल मिलेटरी ऑपरेशन के सूत्रों ने 'भास्कर' को बताया, 'चूंकि शनिवार को यह तय हुआ था कि अगर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी बातचीत के लिए आगे नहीं आते हैं और घुसपैठ जारी रहती है तो भारतीय वायुसेना हवाई निगरानी शुरू कर देगी, जो पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में पाकिस्तान को बातचीत के लिए राजी होना पड़ा। भारतीय सेना ने अपनी पंद्रह सूत्री मांगों को सामने रखकर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से बात की है। खासतौर से भारतीय सैनिकों पर बर्बर हमले की जांच कराने और उसके दोषियों को सजा देने के लिए कहा जाएगा।'

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:23 PM
पाक के साथ खेलों के संबंध पर सरकार करेगी फैसला : कांग्रेस

नई दिल्ली। भारतीय जवानों के सिर काटने के मामले में सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हो गई है। सेना की ओर आयोजित फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान से भारतीय जवान का कटा सिर मांगा गया है। कांग्रेस ने भी भारत सरकार का समर्थन करते हुए इसे जायज बताया है। कांग्रेस ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि भारतीय सेना किसी भी हालात के लिए तैयार है। इसलिए अब ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर कांग्रेस ने सख्त रूख अपना लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि भारत के लोगों का गुस्सा जायज है। पाकिस्तान ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो भारत अपना हर विकल्प खुला रखेगा। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलों का संबंध रखा जाय या नहीं, यह भारत सरकार तय करेगी। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर शिवसेना के गुस्से को जायज ठहराया पर कहा कि जोश में होश नहीं खोना चाहिए। कांग्रेस ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि भारतीय सेना किसी भी वक्त किसी भी मौके का सामना करने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राजनीति करने के लिए भाजपा की जमकर खिंचाई भी की है। कांग्रेस ने कहा कि इस वक्त पूरा देश एक हो रहा है लेकिन भाजपा ऐसा काम कर रही है जिससे पाकिस्तान को बढ़ावा मिल रहा है। अल्वी ने कहा कि भारत कभी भी सॉफ्ट स्टेट वाला राज्य नहीं रहा है लेकिन भाजपा लगातार ऐसी बातें कहकर पाकिस्तान को बढ़ावा देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन पर राजनीति करने के लिए भी कांग्रेस ने भाजपा को कोसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कब देश को संबोधित करेंगे, इसका फैसला उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए। इस पर राजनीति अच्छी बात नहीं है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:24 PM
दो साल के उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद तथा सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) को लागू करने की तारीख टाले जाने की खबर से बंबई शेयर बाजार में जोरदार लिवाली निकली और सेंसेक्स दो साल के उच्च स्तर 19,906.41 अंक पर बंद हुआ। मुद्रास्फीति के घटकर तीन साल के निम्न स्तर 7.18 प्रतिशत पर आने की खबर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर घटने की उम्मीद बढ़ी है। बैंकिंग तथा सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। गार को अप्रैल 2016 तक टाले जाने के सरकार के निर्णय के बाद तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 242.77 अंक या 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,906.41 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले यह स्तर छह जनवरी 2011 को देखा गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.75 अंक या 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,024.05 अंक पर बंद हुआ। इंफोसिस की अगुवाई में सॉफ्टवेयर कंपनियों का शेयर ऊंचा रहा। इसके अलावा रीयल्टी तथा बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी-खासी तेजी दर्ज की गई। मुद्रास्फीति अनुमान से कम रहने से यह उम्मीद मजबूत हुई है कि रिजर्व बैंक 29 जनवरी को मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर महीने में घटकर 7.18 प्रतिशत रही।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:25 PM
अपोलो ने नीदरलैंड में खोला अनुसंधान केंद्र

नई दिल्ली। अपोलो टायर्स ने नीदरलैंड के एंशीड में एक वैश्विक अनुसंधन एवं विकास केंद्र खोला है जहां कार व वैन के टायरों का विकास और परीक्षण किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपोलो टायर्स ग्लोबल आरएंडडी बीवी नामक इस केंद्र में विभिन्न देशों से चयनित 100 से अधिक अनुसंधान एवं विकास विशेषज्ञ काम करेंगे। इनमें 20 भारत और दक्षिण अफ्रीका के टायर विशेषज्ञ शामिल होंगे। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर करीब 150 की जाएगी।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:26 PM
डेलायट ने खरीदा मॉनिटर का कारोबार

नई दिल्ली। डेलायट ने वैश्विक रणनीति परामर्श कंपनी मॉनिटर के कारोबार को खरीद लिया है। हालांकि कंपनी ने अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया है। डेलायट ने बयान में कहा कि इस सौदे के बाद कंपनी मॉनिटर डेलायट नाम से काम करेगी। बयान के अनुसार 11 जनवरी को दिवालिया मामलों की सुनवाई करने वाली डेलावेयर जिले की अदालत ने सौदे को मंजूरी दे दी थी।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:27 PM
दस फीसदी के पार हुई खुदरा मुद्रास्फीति

मुंबई। लगातार तीसरे महीने तेजी के रुख के साथ खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में दहाई अंक का स्तर पार करते हुए 10.56 प्रतिशत पर पहुंच गई। सब्जियों, खाद्य तेल, दाल और अनाज की कीमतों में तेजी से मुद्रास्फीति बढ़ी है। नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 9.90 प्रतिशत थी, जबकि अक्टूबर में यह 9.75 प्रतिशत थी। आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में सब्जियों की मुद्रास्फीति 25.71 प्रतिशत, तेल एवं वसा खंड में 16.73 प्रतिशत रही। चीनी 13.55 प्रतिशत बढ़ी। समीक्षाधीन माह के दौरान दालों और अनाज के दाम साल दर साल आधार पर क्रमश: 13.46 प्रतिशत और 13.70 प्रतिशत बढ़े। परिधान और फुटवियर की कीमतों में 10.74 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। शहरी इलाकों में दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 10.42 प्रतिशत पहुंच गई जो इससे पिछले महीने 9.69 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण आबादी के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बढ़कर 10.74 प्रतिशत पहुंच गया जो नवंबर में 9.97 प्रतिशत था।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:28 PM
निवेश बढ़ाने के लिए बजट में हो पहल : सीआईआई

नई दिल्ली। उद्योग मंडल सीआईआई ने कम होती आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए निवेश बढ़ाने को लेकर बजट में अनुकूल कदम उठाने को कहा है। वित्त मंत्रालय को भेजे अपने बजट पूर्व मांगपत्र में सीआईआई ने ऐसी पहल करने की मांग की जिससे अर्थव्यवस्था की वृद्धि को जल्द से जल्द लीक पर लाने में मदद की जा सके। सीआईआई ने कहा कि हाल में की गई पहल से निश्चित रूप से कारोबारी भरोसा बढ़ा लेकिन मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक माहौल में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। उद्योग मंडल ने निवेश फिर से शुरू करने के लिए कई कदम सुझाए हैं जिनमें अगले तीन से पांच साल में संयन्त्र और मशीनरी पर मूल्य हृास दर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का सुझाव भी शामिल है। सीआईआई ने कहा कि ऐसे समय में जबकि निवेश पिछले साल के मुकाबले घटकर आधे पर आ गया है मूल्य हृास दर घटाने से उद्योग को ताजा निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उद्योग मंडल ने कॉरपोरेट कर पर से अधिभार और उपकर हटाने की भी मांग की। साथ ही सीआईआई ने बुनियादी ढांचा और सेज कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर से मुक्त रखने का भी सुझाव दिया है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:28 PM
एईपीसी ने मांगा कपड़ा निर्यात को प्रोत्साहन

नई दिल्ली। परिधान निर्यात संवर्धन से जुड़ी संस्था एईपीसी ने अगले बजट में सिथेंटिक फैब्रिक पर सीमा शुल्क घटाने और कम ब्याज दर पर पर्याप्त ऋण उपलब्ध कराने जैसे उपायोग की मांग की है ताकि निर्यात बढ़ाया जा सके। अपने बजट पूर्व प्रस्ताव में ऐपेरल एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (एईपीसी) के अध्यक्ष ए. शक्तिवेल ने प्रदर्शनी जैसी सेवाओं पर से सेवाकर हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्थानीय या सरकारी प्राधिकारों को दी जाने वाली सेवाओं पर कर छूट मिलनी चाहिए। शक्तिवेल ने कहा कि विदेशी आयोजनों या प्रदर्शनी के लिए निर्यात संवर्द्धन परिषद को सहायता अनुदान सरकारी सेवा नहीं समझा जाना चाहिए इसलिए इस पर सेवाकर नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक-ब्लेंडेड फैब्रिक पर पांच फीसद का सीमा शुल्क तुरंत घटाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आयातित परिधान पर सीमा शुल्क नहीं लगता और उनकी कीमत भी भारतीय उत्पाद से कम होती है। रोजगार और बांग्लादेशी उत्पादों से मिल रही प्रतिस्पर्द्धा को ध्यान में रखते हुए हम ब्रॉण्डेड तैयार कपड़ों पर उत्पाद शुल्क हटाने की मांग कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:29 PM
नियम से चलें नियामक : चावला
सीसीआई अध्यक्ष ने कहा, तिल का ताड़ बना देते लोग

नई दिल्ली। विभिन्न नियामकों के बीच क्षेत्राधिकार के टकराव की संभावित अवधारणा को खारिज करते हुए प्रतिस्पर्द्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला ने कहा है कि सभी नियामकों को यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चहिए कि उनके अधिकार क्षेत्र में सभी लोग कायदे कानून से चलें। उन्होंने कहा कि नियमकों के बीच ‘कोई बड़ा टकराव या कश्मकश नहीं है। भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) देश के नियामकों में अपेक्षाकृत नई संस्था है और हाल में कुछ मामलों में विशेष तौर पर बैंकिंग और बिजली क्षेत्र के सम्बंध में इसके क्षेत्राधिकार पर सवाल खड़े हुए हैं। विभिन्न नियामकों के बीच क्षेत्राधिकार के टकराव के बारे में चावला ने कहा कि लोग तिल का ताड़ बना देते हैं। सीसीआई प्रमुख ने कहा कि देश के सभी नियामक किसी न किसी तरह से प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहित करने और उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा से जुड़े हैं। चावला ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे अपनी शक्ति विभिन्न नियामकों को दे रही है। वह कहना चाहेंगे कि यदि हर क्षेत्र बिजली हो या संचार के नियामक यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि उस क्षेत्र की कंपनी उचित तरीके से परिचालन करे और नियम के अनुसार काम करें तो कोई बड़ा टकराव नहीं है। चावला के मुताबिक हालांकि नियामकों के बीच उठे कुछ मुद्दे को संघर्ष के तौर पर देखा जाता है लेकिन कोई संघर्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि बाद में बहुत से मामले सुलझ जाते है। ऐसा दुनिया भर में सभी नियामकों के साथ होता है। ऐसी भी मांग की जा रही है कि बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों में विलय और अधिग्रहण को सीसीआई के दायरे से बाहर रखा जाए। चावला ने कहा कि हमारा मकसद मूल रूप से प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने से है। यदि वे प्रतिस्पर्द्धा को रोक रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपके पास इस मामले को सुलझाने के लिए ठोस सिद्धांत होने चाहिए।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:30 PM
उर्जित पटेल ने डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला

मुंबई। प्रख्यात अर्थशास्त्री उर्जित पटेल ने आज रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाल लिया। वह सुबीर गोकर्ण की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने अपना कार्यकाल पूरा किया। रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि पटेल को तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है और वह चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे। आरबीआई में अन्य तीन डिप्टी गवर्नर केसी चक्रबर्ती, आनंद सिन्हा और एचआर खान हैं। डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सलाहकार (ऊर्जा व ढांचागत) थे। इससे पहले, रिजर्व बैंक के साथ 1996 से 1997 के बीच के कार्यकाल में वह आईएमएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए थे।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:31 PM
मारुति ने लॉन्च की नई वैगन आर
दिल्ली शोरूम कीमत 3.58 लाख रुपए

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई वैगन आर पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने कहा कि यद्यपि नई वैगन आर पुराने मॉडल से करीब 10 हजार रुपए महंगी है, लेकिन इसका माइलेज पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दावा है कि नई वैगन आर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने कहा कि वैगन आर न केवल हमारी सबसे अधिक बिकने वाली कार है, बल्कि यह उद्योग के शीर्ष पांच मॉडलों में से एक है। हमने ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर नई वैगन आर में बदलाव किया है। कंपनी ने कहा कि नई वैगन आर की शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपए है, जबकि मिड लेवेल मॉडल 3.88 लाख रुपए और टॉप एंड मॉडल 4.13 लाख रुपए में उपलब्ध है। कार के सीएनजी संस्करण की कीमत 4.42 लाख रुपए है। भट्ट ने कहा कि नई वैगन आर को र्इंधन कुशल बनाने के साथ-साथ इसे बेहतरीन बाह्य और अंदरूनी सज्जा के साथ पेश किया गया है। महिलाओं को नए संस्करण में अधिक उपयोगी स्थान देने के लिए आंतरिक डिजाइन में स्टोरेज बॉक्स उपलब्ध कराया गया हैं, जिसमें महिलाएं अपने कई बहुउपयोगी सामान आसानी से रख सकेंगी। साथ ही रात में कार चलाने में सुविधा के लिए पीछे की तरफ शीशा लगाया गया है जिस पर चमक का असर कम होगा।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 10:32 PM
एप्पल ने शुरू की नए आईफोन की टेस्टिंग
नए आईओएस 7 पर भी हो रहा काम

वाशिंगटन। दुनिया की दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने नए आईफोन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने अपने नए आईओएस7 सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। एक न्यूज वेबसाइट ने इस बात की जानकारी दी है। ऐप्लिकेशन डिवेलपर्स को मिले ऐप यूसेज लॉग रेफरेंस के मुताबिक इसमें नया आईफोन आइडेंटिफायर आईफोन 6.1 होगा और यह आईओएस7 आपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। एप्पल के आईफोन 5 में आइडेंटिफायर्स आईफोन 5.1 और आईफोन 5.2 हैं और इसमें आईओएस6 आपरेटिंग सिस्टम लगा है। डिवेलपर्स के लॉग से पता चल रहा है कि ऐप रिक्वेस्ट एप्पल के अमेरिकी हेडक्वॉर्टर के इंटरनेट एड्रेस से आ रही हैं। इससे पता चल रहा है कि ऐपल के इंजिनियर्स कुछ पॉप्युलर ऐप की कंपैटिबिलिटी देख रहे हैं। वेबसाइट के मुताबिक, हालांकि ओएस और डिवाइस डेटा फर्जी हो सकते हैं, लेकिन यूनीक आईपी एप्पल के हेडक्वॉर्टर की है। ऐसे में यह माना किया जा सकता है कि यह कोई फर्जीवाड़ा नहीं है। इसके नाम को लेकर हालांकि अभी भ्रम बना हुआ है। कुछ बाजार जानकारों के अनुसार इसका नाम आईफोन 6 न होकर आईफोन 5 एस होगा। एप्पल अमूमन नए वर्जन पर जाने से पहले अपने लेटेस्ट फोन के नाम के साथ एस लगाती है।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 11:38 PM
भारत, चीन में विस्तार करेगी जेएलआर
कंपनी के निदेशक फिल पोफैम ने कही बात

वाशिंगटन। टाटा समूह की कंपनी जगुआर लैण्ड रोवर (जेएलआर) ने कहा है कि वह भारत और चीन में अपने परिचालन का विस्तार करेगी। साथ ही ब्रिटेन में 800 नई नौकरियों का सृजन किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि पिछले साल दुनियाभर के 177 बाजारों में उसकी बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 3,57,773 कारों पर पहुंच गई। कंपनी ने डेट्रायट में इंटरनेशनल मोटर शो में एक बयान जारी कर कहा कि वर्ष 2012 में नए मॉडलों को पेश करने और मौजूदा मॉडलों का उन्नत संस्करण पेश किए जाने से जेएलआर की बिक्री हर प्रमुख बाजार में बढ़ी। चीन अब जेएलआर का सबसे बड़ा बाजार है और 2012 में यहां बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 71,940 इकाइयों की रही। इसके बाद ब्रिटेन में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 68,333 इकाइयों की रही, जबकि अमेरिका में बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 55,675 इकाइयों की रही। कंपनी ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर अपना वैश्विक उत्पादन क्षेत्र का विस्तार कर रही है विशेषकर भारत और चीन में। जेएलआर के निदेशक (समूह बिक्री परिचालन) फिल पोफैम ने कहा कि साल 2012 जेएलआर के लिए जबरदस्त साल रहा और इस दौरान सभी प्रमुख बाजारों में बिक्री बढ़ी और हमारी प्रीमियम कारों के लिए मांग नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में, जेएलआर भावी मॉडलों को पेश करने के कार्यक्रमों को पेश करने के लिए ब्रिटेन में 800 नए रोजगार का सृजन करेगी।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 11:38 PM
सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती सरकार

नई दिल्ली। सरकार सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है और लोगों को अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करने को प्रोत्साहित करने के लिए कर रियायतें ला सकती है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले दो महीनों में सोने का आयात काफी बढ़ा है। यह चिंता का कारण है। इस दिशा में कदम उठाए जाने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि बजट में कुछ घोषणा की जाएगी। संभवत: आयात शुल्क बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोने के बढ़ते आयात पर पहले ही चिंता जता चुके हैं और इसकी मांग में नरमी लाने के लिए सोना आयात पर शुल्क बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इस समय, स्टैंडर्ड गोल्ड बार पर 4 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है, जबकि गैर स्टैंडर्ड गोल्ड बार पर यह 10 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि सरकार सोने के उत्पादक इस्तेमाल के लिए योजना भी पेश कर सकती है। चिदंबरम 2013-14 के लिए आम बजट 28 फरवरी को पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
14-01-2013, 11:39 PM
50 लोग होंगे जीवन रक्षा पदक से सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने 2012 के लिए 50 लोगों को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक केरल की पी.के. विनीता, रम्या राजप्पन और उत्तराखंड की संगीता अग्रवाल को दिया जाएगा। तीनों को मरणोपरांत इस पदक से सम्मानित किया जाएगा। 10 लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश के राहुल केवट, महाराष्ट्र के शिवम राजेन्द्र पांडे (मरणोपरांत), मिजोरम के. सी. थंथुआमा (मरणोपरांत), मिजोरम के ही लियनकांगलोवा, आंध्र प्रदेश के रमेश कोमपल्ली बाबू, उत्तर प्रदेश की लवली वर्मा (मरणोपरांत), मणिपुर के क्षेत्रीमेम राकेश सिंह, केरल के मोहम्मद निषाद वीपी, झारखंड की प्रसन्नता शांडिल्य (खुशी), गुजरात की मित्तल महेन्द्रभाई पटादिया शामिल हैं। जीवन रक्षा पदक उन लोगों को दिए जाते हैं जिन्होंने किसी की जान बचाने में उत्कृष्ट मानवीयता का परिचय दिया हो। पुरस्कारस्वरूप मेडल, प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रमाणपत्र पर गृह मंत्री के दस्तखत होते हैं। इसके अलावा पुरस्कारस्वरूप सर्वोत्तर जीवन रक्षा पदक पाने वाले को एक लाख रुपए नकद, उत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वाले को 60 हजार रुपए और जीवन रक्षा पदक पाने वाले को 40 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:16 AM
कोलकाता में स्थापित होगा भारत का पहला अंतरिक्षीय मौसम केंद्र

कोलकाता। अंतरिक्ष में मौसम का हाल जानकर ध्रुवीय मार्गों पर वायु यातायात के कुशल परिचालन में मदद करने वाले भारत के पहले विशेष दक्षता केंद्र की स्थापना इस वर्ष के मध्य में होगी। इस केंद्र के संयोजक वैज्ञानिक दिब्येंदु नंदी ने बताया कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट केंद्र होगा। इस केंद्र का मुख्य प्रयोजन अंतरिक्ष मौसम का पता लगाना होगा, विशेष तौर पर सौरमंडल और गुरुत्वीय भौतिकी के मौसम पर। ध्रुवीय मार्गों पर वायु यातायात सुगम बनाने के साथ-साथ यह केंद्र अंतरिक्ष में लगे जीपीएस नेटवर्कों और सचल उपग्रहों के संचालन में भी मदद करेगा। नंदी ने कहा कि कोरोनल मास इंजेक्शन्स (सीएमई) और सौर लपटें सूर्य से उठने वाले दो ऐसे तूफान हैं, जिनकी वजह से धु्रवीय क्षेत्रों के ऊपर उड़ने वाले विमानों को भारी मात्रा में विकिरण का सामना करना पड़ता है। दक्षिण एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से कई विमान दूरी तय करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ते हैं। नंदी ने कहा कि अगर सौर मंडल में मौसम अच्छा नहीं हो तो वह उपग्रहों के संचालन पर भी प्रभाव डालेगा। इसका बुरा प्रभाव जीपीएस सिस्टम और मोबाइल नेटवर्कों पर पड़ता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर यह केंद्र भारतीय विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिसर में स्थापित किया जाएगा। नंदी ने कहा कि अगर आपको सौर मंडल या अंतरिक्ष में उठने वाले तूफान की जानकारी या अंतरिक्ष मौसम में होने वाले बदलाव की जानकारी पहले ही मिल जाए तो हम नागरिक उड्डयन विभाग को इसके बारे में सूचित कर सकते हैं, ताकि वे विभिन्न एयरलाइन्स को ज्यादा ऊंचाई या ध्रुवीय क्षेत्रों में उड़ने के नुकसानों के बारे में बता सकें। उन्होंने कहा कि हम दूरसंचार विभाग को भी अंतरिक्षीय मौसम में होने वाले बदलावों के बारे में सूचित करेंगे, ताकि वे अंतरिक्ष में लगे अपने उपग्रहों की सुरक्षा कर सकें। यह केंद्र आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए गुरुत्वीय भौतिकी के क्षेत्र में भी काम करेगा। नंदी वर्ष 2016 में शुरू होने वाले भारत के पहले सौर मिशन ‘आदित्य’ में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष मौसम की जानकारी देने वाला यह केंद्र इस मिशन के लिए आंकड़ों के विश्लेषण में मदद करेगा। यह केंद्र अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को पीएचडी के कार्यक्रम भी उपलब्ध कराएगा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:32 AM
दंड विधि संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति ने आमंत्रित किए सुझाव

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने दंड विधि (संशोधन) विधेयक 2012 में किए गए प्रावधानों पर देश भर से सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुझाव 28 जनवरी तक दिए जा सकते हैं। राज्यसभा सचिवालय की ओर से अखबारों में दिए विज्ञापन के मुताबिक समिति ने जनता, एसोसिएशनों, महिला संगठनों, नागरिक संस्थाओं आदि से लिखित सुझाव आमंत्रित करने का निर्णय किया है। यह सुझाव 28 जनवरी तक भेजे जा सकेंगे। समिति को प्रस्तुत ज्ञापन उसके अभिलेख का हिस्सा बन जाएंगे और उन्हें गोपनीय माना जाएगा। इसीलिए उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा मुद्रित, परिचालित या उनका प्रसार नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना समिति के विशेषाधिकार का हनन होगा। राज्यसभा सांसद एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता वाली गृह मंत्रालय सम्बंधी संसद की स्थाई समिति सुझावों के आधार पर विधेयक को लेकर अपनी सिफारिशें करेगी। दंड विधि संशोधन विधेयक में यौन उत्पीड़न के अपराध को लिंग भेद से मुक्त बनाना, यौन उत्पीड़न के अपराध के दायरे का विस्तार करना शामिल है। इसके अलावा तेजाब फेंकने को विशेष अपराध बनाना, अपराध के लिए दंड को और कड़ा बनाना, महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बालकों तथा 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान भी विधेयक में किया गया है। विधेयक में प्रावधान है कि पीड़ित के शील या उसके पूर्व यौन अनुभव को अप्रासंगिक माना जाएगा और उस पर प्रश्न नहीं उठाया जाएगा। विधेयक की प्रति राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इसे राज्यसभा सचिवालय से भी हासिल किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:33 AM
सभी तक पहुंचे आर्थिक संपन्नता : राष्ट्रपति
मुखर्जी ने जताया विश्वास, 8-9 फीसद के स्तर पर लौट आएगी आर्थिक वृद्धि

नई दिल्ली। समावेशी वृद्धि केवल नारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। जरूरी है कि आर्थिक संपन्नता का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे। यह बात राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने यहां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2012 प्रदान करते हुए कही। यह पुरस्कार पर्यावरण और समाज के साथ संतुलन का श्रेष्ठतापूर्वक ध्यान रख कर कारोबार करने वाली इकाइयों को दिया जाता है। मुखर्जी ने विश्वास जताया कि देश की आर्थिक वृद्धि 8-9 प्रतिशत के ऊंचे स्तर पर लौट आएगी। उन्होंने कहा कि अगर हमारी जनसंख्या का एक अच्छा खासा हिस्सा विकास में भागीदारी करने में सक्षम नहीं होता है तो पिछले दशकों में हमारे देश में आई आर्थिक संपन्नता का गरीबों के लिए कोई मतलब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा गरीबी अनुपात लगभग 30 प्रतिशत तथा निरक्षरता दर 26 प्रतिशत है जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। मुखर्जी ने कहा कि गरीबी में निर्णायक कमी तभी संभव होगी जबकि आर्थिक अवसरों का फायदा समाज के सभी वर्गों को मिले। उन्होंने कहा कि समावेशी वृद्धि केवल नारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह सतत विकास के लिए बुनियादी ताकत होनी चाहिए। इसके साथ ही मुखर्जी ने विश्वास जताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी सहित अन्य चुनौतियों को पार पाते हुए भारत की अर्थव्यवस्था 8-9 प्रतिशत की ऊंची वृद्धि दर पर वापस लौटेगी। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम इस अल्पकालिक नरमी के दौर को बदलने की चुनौती में सफल होंगे और अर्थव्यवस्था को 8 से 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर की राह पर पर वापस ले आएंगे। उन्होंने आर्थिक वृद्धि दर में नरमी के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी तथा अन्य कारकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जीडीपी वृद्धि 2010-11 में 8.4 प्रतिशत थी जो 2011-12 में घटकर 6.5 प्रतिशत तथा 2012-13 की पहली छमाही में 5.4 प्रतिशत रह गई। राष्ट्रपति ने कहा कि पहले भी कई अवसरों पर हमारी अर्थव्यवस्था ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकट के बावजूद स्वस्थ दर से वृद्धि की क्षमता दर्शाई है। सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड-2012 पाने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, भारतीय इस्पात प्राधिकरण, राष्ट्रीय इस्पात, टाटा केमिकल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टीवीएस मोटर्स तथा यस बैंक शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:35 AM
इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा है कादरी का कारवां

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22945&stc=1&d=1358195705

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विख्यात धर्मगुरू ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग बड़े पैमाने पर चुनाव सुधारों की मांग करते हुए राजधानी इस्लामाबाद की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। कादरी ने अपना ‘लांग मार्च’ रविवार को लाहौर से शुरू किया था। उनके साथ 30 से 50 हजार लोग भी इस्लामाबाद के लिए निकले हैं। दूसरी ओर कादरी का दावा है कि लाखों की संख्या में लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। ‘तहरीक मिनहाज-उल-कुरान’ के प्रमुख कादरी पिछले महीने ही कनाडा से पाकिस्तान पहुंचे। उन्होंने कनाडा में करीब सात साल का वक्त बिताया। पाकिस्तान के कई राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि कादरी सेना एवं सुरक्षा एजेंसियों की ओर से काम कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनाव में विलंब किया जा सके। कादरी के आह्वान ने पाकिस्तान के सियासी गलियारे में एक तरह की सिहरन पैदा कर दी है क्योंकि उनकी मांगों को व्यापक समर्थन मिलता दिख रहा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:36 AM
निवेश बढ़ाने के लिए बजट में हो पहल : सीआईआई

नई दिल्ली। उद्योग मंडल सीआईआई ने कम होती आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए निवेश बढ़ाने को लेकर बजट में अनुकूल कदम उठाने को कहा है। वित्त मंत्रालय को भेजे अपने बजट पूर्व मांगपत्र में सीआईआई ने ऐसी पहल करने की मांग की जिससे अर्थव्यवस्था की वृद्धि को जल्द से जल्द लीक पर लाने में मदद की जा सके। सीआईआई ने कहा कि हाल में की गई पहल से निश्चित रूप से कारोबारी भरोसा बढ़ा लेकिन मौजूदा घरेलू और वैश्विक आर्थिक माहौल में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। उद्योग मंडल ने निवेश फिर से शुरू करने के लिए कई कदम सुझाए हैं जिनमें अगले तीन से पांच साल में संयन्त्र और मशीनरी पर मूल्य हृास दर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का सुझाव भी शामिल है। सीआईआई ने कहा कि ऐसे समय में जबकि निवेश पिछले साल के मुकाबले घटकर आधे पर आ गया है मूल्य हृास दर घटाने से उद्योग को ताजा निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उद्योग मंडल ने कॉरपोरेट कर पर से अधिभार और उपकर हटाने की भी मांग की। साथ ही सीआईआई ने बुनियादी ढांचा और सेज कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर से मुक्त रखने का भी सुझाव दिया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:44 AM
भारत ने पाकिस्तान से जताया कड़ा विरोध
ब्रिगेड कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

जम्मू। अपने दो जवानों के मारे जाने और जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में बार-बार किए जा रहे संघर्ष-विराम उल्लंघन के मुद्दे पर भारतीय थलसेना ने सोमवार को पाकिस्तानी थलसेना से कड़ा विरोध जताया। थलसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट में भारत और पाकिस्तान के ब्रिगेड कमांडरों के बीच की फ्लैग मीटिंग दोपहर करीब एक बजे शुरू हुई। यह मीटिंग लगभग 32 मिनट तक चली। फ्लैग मीटिंग में भारतीय दल की अगुवाई 10वीं ब्रिगेड (कृष्णाघाटी ब्रिगेड) के कमांडर ब्रिग्रेडियर टी. एस. संधु कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि इस बाबत विस्तृत जानकारी का इंतजार है, क्योंकि दल चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट से लौट रहा है। गौरतलब है कि बीती आठ जनवरी को पुंछ सेक्टर में घुसपैठ के बाद दो भारतीय जवानों को बर्बर और अमानवीय तरीके से मौत के घाट उतार देने और बार-बार किए जा रहे संघर्ष-विराम उल्लंघन की पाकिस्तानी सेना की करतूत के बाबत भारतीय थलसेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कड़ा विरोध जताया था। भारतीय थलसेना ने 11 जनवरी को पाकिस्तानी थलसेना को एक हॉटलाइन संदेश भेजा था और ब्रिगेड कमांडर स्तर की एक फ्लैग मीटिंग करने की बात कही थी, ताकि पाकिस्तानी सेना की 29 बलूच रेजिमेंट के सैनिकों की घुसपैठ में दो भारतीय जवानों के मारे जाने और पुंछ सेक्टर में बार-बार हो रही गोलीबारी और संघर्ष-विराम उल्लंघन की वारदात में हो रहे इजाफे पर चर्चा की जा सके। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने रविवार को हॉटलाइन के जरिए फ्लैग मीटिंग करने की गुजारिश का जवाब दिया। इस मसले पर भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर को तलब कर कड़ा विरोध जताया था। पाकिस्तान ने गुरुवार से ही पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट पर नियंत्रण रेखा पार से होने वाले व्यापार एवं शुक्रवार से यात्री बस पर भी रोक लगा दी।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:45 AM
भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की सालाना रक्षा वार्ता शुरू

बीजिंग। भारत और चीन के शीर्ष रक्षा अधिकारियों की, इस साल संयुक्त अभ्यास बहाल करने सहित द्विपक्षीय सैन्य संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय पांचवी सालाना रक्षा वार्ता यहां शुरू हो गई। भारतीय अधिकारियों ने यहां बताया कि यह वार्ता रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा की अगुवाई में भारत से आए तीनों सेनाओं के प्रतिनिधिमंडल और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के डिप्टी चीफ आॅफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल छी च्यांगो के बीच हो रही है। समझा जाता है कि दोनों पक्ष इस साल संयुक्त सैन्य अभ्यास बहाल करने के लिए रूपरेखा की तैयारी करेंगे। संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सम्बंधों में सुधार है। संयुक्त सैन्य अभ्यास वर्ष 2007 में चीन के कुनमिंग में तथा वर्ष 2008 में भारत के बेलगांव में हुआ था। वर्ष 2009 में जब जम्मू कश्मीर के निवासियों को चीन ने नत्थी किया हुआ वीजा देना शुरू किया तब संयुक्त सैन्य अभ्यास रोक दिया गया। इसी नीति के तहत चीन ने लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल को वीजा देने से मना कर दिया था। साम्यवादी देश का कहना था कि जसवाल जम्मू कश्मीर के विवादित और संवेदनशील क्षेत्र में बल का नेतृत्व कर रहे है। इसके बाद भारत ने चीन के साथ सैन्य संबंधों पर विराम लगा दिया था। बाद में बीजिंग ने यह नीति वापस ले ली जिससे सैन्य संबंधों की बहाली का रास्ता प्रशस्त हो गया। इसके अलावा, दोनों देशों ने विवादित इलाकों में गश्त के कारण होने वाली सीमावर्ती घटनाओं से निपटने के लिए विचारविमर्श और समन्वित प्रक्रिया शुरू की। नौवहन सुरक्षा के मुद्दे पर भी दोनों देशों ने चर्चा शुरू की क्योंकि भारत और चीन की नौसेना अदन की खाड़ी में समुद्री दस्युओं के हमलों को नाकाम करने में लगी हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:45 AM
भारत के साथ रिश्तों को अत्यधिक महत्व देगा चीन : शी चिनपिंग

बीजिंग। चीन के नए नेता शी चिनपिंग ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आश्वासन दिया है कि बीजिंग भारत के साथ रिश्तों के विकास को अत्यधिक महत्व देगा क्योंकि द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए काफी लाभकारी हैं। शी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है ‘जैसा कि चीन करता रहा है, आगे भी भारत के साथ रिश्तों के विकास को वह अत्यधिक महत्व देगा और उसे द्विपक्षीय संबंधों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए भारत के साथ करीबी सहयोग की आकांक्षा है।’ यह पत्र सिंह को 11 जनवरी को शीर्ष चीनी राजनयिक दाई बिंगो ने नई दिल्ली में दिया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘चीन भारत संबंधों में बीते कुछ बरसों में लगभग स्थिरता रही है जिससे दोनों देशों और उनकी जनता को लाभ हुआ है।’ उन्होंने कहा कि चीन और भारत के समान विकास के लिए दुनिया में पर्याप्त गुंजाइश है और दुनिया को भी समान विकास की जरूरत है। नई दिल्ली में पिछले सप्ताह ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसी सिलसिले में भारत चीन सीमा वार्ता के प्रमुख वार्ताकार दाई बिंगो नयी दिल्ली आए थे। समझा जाता है कि शी का यह पत्र सिंह के उस पत्र के जवाब में था जो सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव पद पर शी के निर्वाचन और हू जिंताओ का उत्तराधिकारी बनने के बाद लिखा था। सिंह ने अपने पत्र में नए चीनी नेतृत्व को बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया था। सिंह का यह पत्र राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने पिछले माह बीजिंग यात्रा के दौरान शी को सौंपा था। दाई स्टेट काउंसिलर और शीर्ष राजनयिक के पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। करीब एक दशक तक इस पद पर रहते हुए उन्होंने मेनन और उनके कई पूर्ववर्तियों के साथ 15 दौर की बातचीत की। सिंह के साथ बैठक में दाई ने कहा कि पिछले दस साल में चीन और भारत के द्विपक्षीय संबंधों में कई बड़े घटनाक्रम हुए हैं। दोनों देशों ने अपने विवादों तथा मतभेदों को काबू में रखा और द्विपक्षीय संबंधों को विकास की ओर अग्रसर किया। इसके साथ ही दोनों देशों ने सह अस्तित्व के मित्रतापूर्ण संबंधों को बनाए रखने का तरीका भी खोजा। दाई ने कहा कि अगले पांच से दस साल में चीन और भारत के सामने अपने संबंधों के विकास के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण अवसर आएंगे। उन्होंने दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बने रहने की उम्मीद जाहिर की और यह भरोसा भी जताया कि दोनों देशों के नेताओं के मार्गदर्शन में चीन भारत संबंधों का अच्छी तरह विकास होगा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:46 AM
भारतीय मूल की हलीमा बनीं सिंगापुर की पहली महिला स्पीकर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22946&stc=1&d=1358196398

सिंगापुर। भारतीय मूल की नेत्री हलीमा याकूब ने सिंगापुर की संसद की पहली महिला स्पीकर होने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने विवाहेतर सम्बंध को लेकर इस्तीफा देने वाले माइकल पैमर का स्थान लिया है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ के अनुसार आज दोपहर संसद के सत्र की शुरुआत के बाद उन्होंने पदभार संभाला। 58 साल की हलीमा भारतीय मूल की मुस्लिम हैंं। उन्होंने कल सामाजिक एवं परिवार विकास विभाग की राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। पैमर के इस्तीफा देने के बाद खाली हुए स्पीकर के पद के लिए हलीमा ने नामांकन दाखिल किया था। पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के सांसद पैमर ने विवाहेतर सम्बंध की बात सामने आने के बाद स्पीकर पद से बीते साल 12 दिसंबर को इस्तीफा दिया था। स्पीकर पद के लिए हलीमा का चयन प्रधानमंत्री ली सेन लूंग ने किया था। पहले वकील रह चुकीं हलीमा भी पीएपी से संसद की सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:47 AM
अंसारी चार दिनों की वियतनाम यात्रा पर

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को वियतनाम रवाना हो गए। वियतनाम के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से की जा रही इस यात्रा के दौरान कुछ सामरिक, व्यापारिक और अन्य द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। यात्रा के दौरान अंसारी भारत वियतमान राजनयिक संबंधों की 40वीं सालगिरह पर आयोजित समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इस मौके पर भारत में आयोजित कार्यक्रम में वियतनामी उप प्रधानमंत्री वी वान निन्ह शामिल हुए थे। वह पिछले हफ्ते भारत आए थे। दोनों देशों ने 2012 को भारत-वियतनाम मित्रता वर्ष के रूप में मनाया था। अंसारी हो ची मिन्ह शहर भी जाएंगे जहां उनके भारतीय अनिवासी मूल के लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। वियतनाम ने दक्षिणी चीन सागर में चीनी हस्तक्षेप का खुला विरोध किया है। दक्षिण चीन सागर में विभिन्न मुद्दों को लेकर कुछ महीने पहले भारत और चीन के बीच मतभेद उभर कर सामने आए थे। भारत का कहना है कि दक्षिणी चीन सागर में वह तेल उत्खनन जैसी आर्थिक गतिविधियों में ही शामिल है। लेकिन चीन का कहना है कि भारत उस क्षेत्र में सामरिक उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर भारत और वियतनाम करीब आए हैं। वियतनाम ने कहा है कि इन मुद्दों पर बातचीत आसियान के छह सूत्री सिद्धांत और समुद्र संबंधी 1982 के संयुक्त राष्ट्र कानून के अनुसार हो। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग 2007 से हैं जब संबंध सामरिक सहयोग के स्तर तक पहुंच गए थे। भारत वियतनामी बलों को प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है। दोनों देशों के बीच कई मौकों पर रक्षा एवं रणनीतिक बातचीत हुई है। दोनों देशों ने 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार सात अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वियतनामी प्रधानमंत्री न्यूगेज तान दुंग हाल ही में संपन्न भारत-आसियान सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे। अंसारी की यात्रा के पहले पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी चार दिनों की यात्रा पर वियतनाम गए थे। भारत अपनी ‘लुक ईस्ट’ नीति के तहत वियतनाम को महत्वपूर्ण मानता है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:48 AM
जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं शावेज : पूर्व उपराष्ट्रपति

कराकस। वेनेजुएला के पूर्व उप राष्ट्रपति इलियास जुआ का दावा है कि राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज क्यूबा में कैंसर की सर्जरी के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। शावेज पिछले एक माह से अधिक समय से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता को बल मिल रहा है। जनवरी 2010 से अक्टूबर तक उप राष्ट्रपति रहे जुआ ने शावेज के समर्थन में कल सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी की कराकस में हुई बैठक में कहा ‘स्थिति जटिल और नाजुक है। ह्यूगो शावेज अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं।’ हवाना में 11 दिसंबर को शावेज की सर्जरी हुई थी। उनकी बीमारी का खुलासा होने के बाद 18 माह में यह उनका चौथा आपरेशन है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:48 AM
बलूचिस्तान प्रांत की सरकार बर्खास्त

इस्लामाबाद/कराची। क्वेटा में करीब 100 शियाओं को मारे जाने की घटना को लेकर हो रहे विरोध के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने सोमवार को बलूचिस्तान प्रांत की सरकार को बर्खास्त कर वहां गवर्नर का शासन लागू कर दिया। शिया नेताओं ने गुरुवार की रात बम विस्फोटों में अपने समुदाय के लोगों की जान जाने पर विरोध जताते हुए प्रांतीय सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके जवाब में यह कदम उठाया गया। मृतकों के परिजनों ने कहा था कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अशरफ ने संघीय सरकार के फैसले की घोषणा देर रात एक बज कर तीस मिनट पर शिया नेताओं के साथ आलमदार रोड पर बैठक के बाद की। आलमदार रोड क्वेटा के समीप शिया बहुल इलाका है जहां गुरुवार को बम हमलों में 98 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी लोगों से विचार-विमर्श के बाद हमने बलूचिस्तान में संविधान का अनुच्छेद 234 लागू करने का फैसला किया जिसके तहत गवर्नर के शासन का अधिकार मिलता है। सरकार मुख्य कार्यपालक होगी और प्रांतीय सरकार को बर्खास्त किया जाता है। शिया नेताओं ने इस घोषणा का स्वागत किया। बहरहाल, सरकार ने मूलनिवासी हजारा शिया समुदाय की क्वेटा का नियंत्रण सेना को देने की मांग नहीं मानी। हजारा शिया समुदाय का कहना था कि क्वेटा का नियंत्रण सेना को देने से अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने प्रतिबंधित समूहों जैसे लश्कर ए झांगवी के खिलाफ अभियान चलाने की मांग भी की थी। इस पर भी सरकार चुप रही। अशरफ ने क्वेटा का नियंत्रण सेना को देने की हजारा समुदाय के नेताओं की मांग दोहराने पर कहा कि गवर्नर जुल्फिकार मागसी और नागरिक प्रशासन के पास जरूरत पड़ने पर सेना को बुलाने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेना की दक्षिणी कमान के कोर कमांडरों की अगुवाई में एक शीर्ष समिति बनाई जा रही है। अशरफ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गवर्नर गुरुवार के हमले के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करेंगे ताकि उन्हें सजा दी जा सके। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पैरामिलिटरी फ्रंटियर कोर को पुलिस के सभी अधिकार दे दिए गए हैं जिससे वह घटना की जांच कर सकेगी और दोषियों को पकड़ सकेगी। बाद में शिया नेताओं ने आलमदार रोड पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। यहां वह लोग बम हमलों में मारे गए 80 से अधिक लोगों के शव रख कर धरने पर बैठे थे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:49 AM
शिया मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पाक: सोशलिस्ट फ्रंट

लखनऊ । स्मार्ट पार्टी और सोशलिस्ट फ्रंट आफ इण्डिया ने पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की सुरक्षा सुनिचित करने की मांग की है । स्मार्ट पार्टी तथा सोशलिस्ट फ्रंट आॅफ इण्डिया की यहां हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आफाक तथा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में हुए धमाके में 150 शिया मुसलमानों की हलाकत अफसोसजनक है। उन्होंने पाकिस्तानी शासन प्रशासन पर शिया मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की सरकार शिया विरोधी शक्तियों से भयभीत है । ऐसी शक्तियां जो देश और पड़ोसी देश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है उन पर तुरंत लगाम कसने की जरूरत है। आतंकवादियों को किसी कीमत पर छूट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी किसी भी तरह देश-जनहित में और मानव हित में नहीं हंै। इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना होगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन आतंकवादियों को पनपने का अवसर दे रहा है इसलिए स्मार्ट पार्टी तथा सोशलिस्ट फ्रंट आॅफ इण्डिया कल 15 जनवरी को विधानभवन के सामने धरनास्थल पर पाकिस्तान का पुतला फूकेंगे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:51 AM
इस साल 240 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय
केंद्र सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जारी किए संशोधित लक्ष्य

जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत इस साल राज्य में 51 हजार हेक्टेयर में वन एवं अन्य सरकारी भूमि पर पौधरोपण करने का संशोधित लक्ष्य आवंटित किया है। इस लक्ष्य के तहत 240 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (ट्री) ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को आवंटित संशोधित लक्ष्य जिलेवार तय कर दिए गए हैं। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किए गए हैं। वन विभाग के अलवा पंचायत समितियां, कृषि विभाग, भूसंरक्षण एवं जलग्रहण विकास विभाग, स्थानीय निकाय, ट्री गोवर्स कॉपरेटिव सोसायटी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि की ओर से भी सार्वजनिक जमीनों पर पौधरोपण किया जाएगा। परिपत्र में जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे अपने जिलों में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण कर स्वीकृत कर लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश को हराभरा बनाने में मदद मिले।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:51 AM
मनरेगा में भुगतान के लिए ई-एफएमएस व्यवस्था लागू

जयपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत डाकघरों के माध्यम से किए किए जा रहे भुगतान को ई-एफएमएस व्यवस्था के जरिए किया जाएगा। इससे श्रमिकों को भुगतान में देरी नहीं होगी और किसी तरह की गड़बड़ी होने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आयुक्त अभय कुमार ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि मनरेगा योजना के तहत भुगतान के लिए ई-एफएमएस व्यवस्था लागू की गई है। वर्तमान में पोस्ट आॅफिस के माध्यम से किए जा रहे भुगतान को ई-एफएमएस से किए जाने के लिए 15 जनवरी तक कार्यवाही की जाए। इसमें श्रमिकों के पोस्ट आॅफिस खातों का मिलान संबंधित पोस्ट आॅफिस से कर सभी खातों को नरेगा सॉफ्ट पर फ्रीज किया जाए। जिस तरह बैंक अकाउंट में आईएफएससी कोड का प्रयोग किया जाता है, उसी तरह पोस्ट आफिस अकाउंट के लिए ईएमओ स्टेशन कोड का प्रयोग किया जाना है जो संबंधित पोस्ट आॅफिस से व नरेगा सॉफ्ट में ड्रॉप डाउन में भी उपलब्ध होगा। जिन पंचायत समितियों में डीएससी नहीं बनवाए गए हैं, उन पंचायत समितियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के डिजीटल हस्ताक्षर तुरंत जारी करवाए जाएं। परिपत्र में कहा गया है कि पोस्ट आॅफिस खातों में भुगतान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:52 AM
यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते 10 वाहन टकराए

ग्रेटर नोएडा। घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर 10 वाहन आपस में टकरा गए । इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं । पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पोर्ट्स सिटी के पास घने कोहरे के कारण करीब 10 वाहन टकरा गए । उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब आठ बजे हुई । लगभग छह लोग घायल हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया । बाद में और वाहनों के टकराने की खबर मिली जिसमें कुछ अन्य लोग घायल हो गए । घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि हादसे में एक यात्री की संभवत: मौत हो गई है । हालांकि, पुलिस ने मौत होने से इनकार किया है । प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी दावा किया कि 20 वाहनों की टक्कर हुई । यमुना एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने खराब मौसम में चालकों को धीमे चलने का निर्देश देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं । इस 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा था । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चालकों से हम यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सावधानी से चलने की अपील करते हैं । कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आज 11 घायल भर्ती किए गए ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:52 AM
‘जलीकट्टू’ के दौरान मंच गिरने से पांच दर्शक जख्मी

मदुरै। अवनियपुरम में पोंगल के मौके पर होने वाले ‘जलीकट्टू’ (सांढों की लड़ाई का खेल) देखने के लिए बनाया गया दर्शक मंच गिरने से पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इस कार्यक्रम को 30 मिनट के लिए रोक दिया गया। जलीकट्टू के लिए पड़ोसी जिलों थेनी, दिंदीगुल, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, सलेम और नमक्कल से 300 से अधिक सांढ यहां लाए गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन तमिलनाडु जल्लीकट्टू निगरानी अधिनियम और अधिकारियों के निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा था और यह सुनिश्चत किया गया था कि सांढों को किसी तरह की यातना ना दी जाए, न ही उन्हें कोई नशा खिलाया जाए।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:53 AM
वाम समर्थक यूनियनों ने हड़ताल वापस ली

तिरु वनंतपुरम। केरल में अंशदान पेंशन योजना (सीपीएस) शुरू करने की सरकार की योजना के खिलाफ वाम समर्थक कर्मियों और शिक्षकों की छह दिन से चली आ रही हड़ताल श्रमिक संघों द्वारा मुख्यमंत्री ओमन चांडी के कुछ प्रस्ताव स्वीकार किए जाने के बाद खत्म हो गई । राज्य की कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार इस साल एक अपे्रल से राज्य सेवाओं में आने वाले कर्मचारियों के लिए सीपीएस लागू करने के अपने फैसले पर दृढ है, लेकिन इसने श्रमिक संघों को आश्वासन दिया है कि नई योजना के कार्यान्वयन से कर्मचारियों के सामने आने वाली किसी संभावित कठिनाई को देखने के लिए एक तंत्र गठित किया जाएगा । दोनों पक्षों ने अपने अड़ियल रवैये से हटते हुए बातचीत का फैसला किया और वित्त मंत्री के.एम मणि के साथ पहले दौर की वार्ता हुई । बीती अर्द्धरात्रि श्रमिक संघों के नेताओं और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बीच मुलाकात हुई। इसके बाद यूनियन नेताओं ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:54 AM
महाकुंभ शुरू, संगम पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=22947&stc=1&d=1358196868

इलाहाबाद। धरती का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ सोमवार सुबह यहां शुरू हो गया और मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा, यमुना तथा अदृश्य सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान के लिए सांधु-संतों, योगी-तपस्वियों और विभिन्न धार्मिक नेताओं सहित लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रही । दो महीने तक चलने वाले इस विशाल समागम की शुरु आत 13 अखाड़ों के पहले शाही स्नान के साथ हुई । नगा साधू गाजे-बाजे और जुलूस के साथ संगम पहुंचे। उनके नेता सजे-धजे हाथियों, घोड़ों और रथों पर सवार थे । सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े का जुलूस निकला और फिर अटल अखाड़े का । इसके बाद निरंजनी, आनंद, जूना, आह्वान और अग्नि अखाड़े की बारी थी । इनके बाद निर्वाणी अणी, दिगंबर अणी, निर्मोही, नया उदासीन, बड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़े की बारी रही । अखाड़ों को स्नान के लिए उनके जुलूस के आकार के हिसाब से 30 मिनट से एक घंटे तक का निर्धारित समय दिया गया है । प्रतिद्वंद्वी अखाड़ों के सदस्यों को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोकने के लिए संगम तक जाने और वहां से लौटने के लिए अलग अलग मार्गों की व्यवस्था की गई है । यहां रविवार शाम से ही देशभर से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था । ठंडे मौसम के बावजूद लोगों का सैलाब उमड़ना जारी है । उन्हें पवित्र स्नान स्थल से कई किलोमीटर दूर ही अपने वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं और वे पैदल ही संगम तक पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रविवार शाम से मंगलवार तक के लिए अधिकतर सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। आयोजन का मुख्य आकर्षण ‘शाही स्नान’ सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ । संगम की ओर जाते अखाड़ों के जुलूसों को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ थी । लोगों की भीड़ को जुलूस से दूर रखने के लिए अवरोधक लगाए गए थे । सुरक्षाकर्मी वाच टॉवरों और सीसीटीवी कैमरों के जरिए नगा साधुओं के जुलूस पर खास नजर रखे हुए थे क्योंकि इस तरह के पिछले आयोजनों में उनके जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें होती रही हैं । महाकुंभ हर 12 साल के अंतराल पर लगता है और यह 10 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा । प्रशासन यहां 2001 के पिछले महाकुंभ के मुकाबले इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में 10 प्रतिशत के इजाफे की उम्मीद कर रहा है । दस फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीन करोड़ और बसंत पंचमी के मौके पर 15 फरवरी को 1.9 करोड़ श्रद्धालुओं के इलाहाबाद पहुंचने की उम्मीद की जा रही है । दलाई लामा, श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव और आसाराम जैसे आध्यात्मिक नेताओं ने भी महाकुंभ में पहुंचने की योजना बनाई है । लोगों की भीड़, नगा संन्यासियों की मौजूदगी और जाने माने गुरु ओं के दौरे के चलते पुलिस और प्रशासन पर भारी दबाव है । हाल के वर्षों में आतंकी हमलों की आशंका ने भी चुनौतियां बढाई हैं । पुलिस महानिरीक्षक (इलाहाबाद) आलोक शर्मा महाकुंभ सुरक्षा प्रबंधों के नोडल अधिकारी बनाए गए हैं । उनके अनुसार रैपिड एक्शन फोर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल सहित केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सात हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 12:56 AM
खाप पंचायतें महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक नहीं लगा सकतीं

नई दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक तथा उनके खास तरह की पोशाक पहनने को लेकर खाप पंचायतों के दिशानिर्देशों की आलोचना करते हुए कहा कि खाप पंचायतें ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकतीं। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने सम्मान की खातिर होने वाली हत्याओं ‘आनर किलिंग’ के मामले में गैर-सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि खाप पंचायतों द्वारा महिलाओं के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगाना तथा अपनी मर्जी की पोशाक पहनने पर बंदिश लगाना कानून का सरासर उल्लंघन है। न्यायालय ने हालांकि आनर किलिंग पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने से पहले खाप पंचायतों को 25 फरवरी तक अपने लिखित सुझाव देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख मुकर्रर की जाती है। इससे पहले हरियाणा के जींद एवं रोहतक जिलों एवं उत्तरप्रदेश के बागपत जिले की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दलील दी कि वे सगोत्रीय विवाह का विरोध तो करती हैं लेकिन ऐसे मामलों में प्रेमी युगल की हत्या के आदेश कतई नहीं देतीं। इन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भी खाप पंचायतों की इन दलीलों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें यह साबित हो सके कि खाप पंचायतों ने किसी प्रेमी युगल की हत्या के आदेश दिए हों। उल्लेखनीय है कि खंडपीठ ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई के दौरान तीनों जिलों की महत्वपूर्ण खाप पंचायतों एवं पुलिस महानिरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। न्यायालय ने कहा था कि वह खाप पंचायतों का पक्ष जाने बगैर इस मामले में कोई अंतिम आदेश नहीं सुनाना चाहता। खाप पंचायतें सगोत्रीय विवाह के खिलाफ हैं और वे संबंधित कानून में संशोधन की मांग करती रही हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:06 AM
योजना आयोग ने भूजल दोहन पर जताई चिंता, सस्ती बिजली को माना दोषी

नई दिल्ली। योजना आयोग ने किसानों की ओर से किए जाने वाले भूजल के अत्यधिक दोहन पर चिंता जताई है। आयोग ने राज्यों की ओर से किसानों को दी जाने वाली रियायती या मुफ्त बिजली को देश के अधिकांश भागों में गिरते भूजल स्तर का मुख्य कारण बताते हुए भूजल व बिजली के दुष्प्रभाव युक्त संबंध को तोड़ने की वकालत की है। आयोग ने हालांकि रियायती बिजली को हरित क्रांति के लिए सहायक माना परंतु साथ ही देश के बहुत से भागों में भूजल स्तर की गिरती दशा पर चिंता जताई है और इसे सुधारने की आवश्यकता बताई है। आयोग ने राज्यों को गांवों को दी जाने वाली बिजली को खेती और गैर खेती के कामों के लिए विभक्त कर सप्लाई करने की सलाह दी है। आयोग ने गांवों के घरों और गैर कृषि कार्यों के लिए अलग फीडर तथा कृषि कार्यों के लिए अलग फीडर से बिजली सप्लाई की व्यवस्था करने को कहा है। खासतौर से खेती के लिए दी जाने वाली बिजली को 3 फेस की अच्छे वोल्टेज वाली बिजली देने को कहा है। आयोग ने इसके लिए गुजरात में हुए कार्यों का उदाहरण दिया है। गुजरात ने 2003 से 2006 के मध्य 1250 मिलियन अमेरिकी डालर की लागत से 80 लाख टयूबवैलों की बिजली आपूर्ति को ग्रामीण आपूर्ति से अलग कर दिया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि टयूबवैलों को 8 घंटे प्रति दिन उच्च गुणवत्ता व उच्च वोल्टेज की बिजली दी जाए। इसके अलावा भूजल के रिचार्ज के लिए बड़े पैमाने पर वाटरशेड कार्यक्रम क्रियान्वित किया। इसके चलते बिजली के मद में दी जाने वाली सब्सिडी आधी हो गई। भूजल का स्तर भी स्थिर हो गया तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बिजली आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:07 AM
‘गार’ पर क्रियान्वयन दो साल और टला
शोम समिति की प्रमुख सिफारिशें मंजूर

नई दिल्ली। सरकार ने सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियमों (गार) पर गठित विशेषज्ञ समिति की प्रमुख सिफारिशों को कुछ बदलावों के साथ स्वीकार करते हुए ‘गार’ का क्रियान्वयन दो साल के लिए और टाल दिया। नए निर्णय के अनुसार ‘गार’ के प्रावधान अब पहली अप्रैल 2016 से लागू होंगे। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ‘गार’ दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा गठित पार्थसारथी शोम समिति की अंतिम रिपोर्ट पर लिए गए निर्णय की सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति की प्रमुख सिफारिशों को कुछ बदलावों के साथ स्वीकार कर लिया गया है। आयकर अधिनियम 1961 में वित्त विधेयक-2012 के जरिए संशोधन करते हुए उसमें एक नया अध्याय 10ए जोड़कर ‘गार’ नियमों को शामिल किया गया था। उसके बाद इसके दिशा-निर्देशों का मसौदा भी जारी कर दिया गया। वित्तमंत्री ने कहा मौजूदा प्रावधान के अनुसार ‘गार’ नियमों को एक अप्रैल 2014 से अमल में आना था, सरकार ने इसे अब एक अप्रैल 2016 से लागू करने का फैसला किया है। ‘गार’ नियमों को लाने का मकसद विदेशी निवेशकों को ऐसे रास्ते अपनाने से रोकना है जिनका ‘मुख्य ध्येय केवल कर लाभ प्राप्त करना हो। सरकार ऐसे रास्ते को कर से बचने का एक अमान्य रास्ता मानेगी और उसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। ‘गार’ के मौजूदा नियमों में इस सम्बंध में लिखा गया है कि ‘जिसका मुख्य ध्येय या जिनके मुख्य ध्येयों में से एक धेयय।’ इस प्रावधान को आज घोषित निर्णय के अनुरूप संशोधित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि ‘गार’ उन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पर लागू नहीं होगा जो समझौते के तहत आयकर अधिनियम की धारा 90 और 90ए के तहत कोई लाभ नहीं लेंगे। एफआईआई में जो प्रवासी निवेशक होंगे उनपर भी गार लागू नहीं होगा। आयकर की धारा 90 और 90ए के तहत दोहरे कराधान से बचने का समझौता विभिन्न देशों के साथ किया जाता है। इसमें कंपनियों को दोहरे कराधान से बचने की व्यवस्था है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:08 AM
सेना प्रमुख से आश्वासन चाहता है हेमराज का परिवार
शहीद के परिवार की भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी, हालत लगी बिगड़ने

खैरायर/नई दिल्ली। शहीद हेमराज के परिवार ने अपनी भूख हड़ताल के छठे दिन आज ‘तरल पदार्थ लेने से भी’ इन्कार कर दिया और कहा कि सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह उनके घर आएं और उन्हें आश्वासन दें कि उनके लाडले का कटा हुआ सिर वापस लाया जाएगा। हेमराज की पत्नी धर्मवती, मां मीना और चचेरे भाई नरेंद्र ने कुछ नहीं खाया है और उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें भोजन के रूप में नसों के जरिए तरल पदार्थ दिया जा रहा है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं और नियमित अंतराल पर उनकी जांच की जा रही है। चाठा जनस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि परिवार यहां तक कि कोई तरल चीज लेने से भी मना कर रहा है, लेकिन उनके महत्वपूर्ण अंग प्रत्यंग ठीक से काम कर रहे हैं। धर्मवती को भोजन के रूप में नसों के जरिए तरल पदार्थ दिया जा रहा है। अनशन पर बैठे नरेंद्र ने कहा कि यदि कोई नेता यहां नहीं आता है और हमसे अनशन खत्म करने का आग्रह नहीं करता है तो हम अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। हम चाहते हैं कि सेना प्रमुख यहां आएं और हमें आश्वासन दें कि वह पाकिस्तान से हेमराज का सिर वापस लाएंगे। हम तभी भूख हड़ताल खत्म करेंगे। सेना प्रमुख ने नई दिल्ली में कहा कि पाक सेना का दुस्साहस अस्वीकार्य है। सेना जान निसार करने वाले वीर सैनिकों के परिवारों का दुख समझती है, क्योंकि वह ‘हमारा भी परिवार’ हैं और सेना लांस नायक हेमराज के परिवार के दुख तथा कष्ट को दूर करने के लिए सभी प्रयास करेगी। पाकिस्तानी सेना ने गत आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी और दो सैनिकों लांस नायक हेमराज तथा सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी। दिल्ली से 160 किलोमीटर और मथुरा से 50 किलोमीटर दूर हेमराज के गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और लगभग पूरा गांव उसके मकान तथा गांव की चौपाल के नजदीक एकत्र है। परिवार और रिश्तेदारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए चौपाल पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि हेमराज को अपने बच्चों निर्मला (7), प्रिंस (5) और कल्लू (3) की शिक्षा को लेकर काफी फिक्र थी। तीन महीने पहले वह कुछ दूर स्थित चाठा इसलिए चला गया था कि वहां स्कूल है जहां उसके बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। हेमराज की पत्नी के चाचा द्रौपाल सिंह ने कहा कि हेमराज चाठा में एक मकान लिया था, क्योंकि वहां स्कूल है। उसके पहले दो बच्चे पहले से ही स्कूल में पढ़ते हैं, इसलिए उसने वहां मकान लेने का फैसला किया था। वह 2001 में सेना में भर्ती हुआ था और तीन साल बाद धर्मवती से उसकी शादी हो गई थी।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:08 AM
नाबालिग की आयुसीमा घटाने के दुष्परिणाम होंगे : बाल आयोग
बाल श्रम को समाप्त करने के प्रयासों को पंहुच सकता है आघात

नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात में 17 साल के लड़के की संलिप्तता के कारण नाबालिगों के लिए तय आयुसीमा को लेकर छिड़ी बहस के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि मौजूदा आयुसीमा को कम करने से बाल श्रम को समाप्त करने के प्रयासों को आघात पंहुच सकता है। आयोग के सदस्य विनोद कुमार टिक्कू ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन इस घटना में नाबालिग का शामिल होना एक अपवाद है। इस वजह से बाल न्याय कानून में संशोधन करके नाबलिग की आयुसीमा को 18 से घटाकर से 16 साल नहीं किया जाना चाहिए। इसके दुष्परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि आयुसीमा को कम करने का सबसे बुरा असर बाल श्रम कानून और फैक्टरी अधिनियम पर पड़ेगा। करोड़ों बच्चों के हित प्रभावित होंगे। हमें बाल अधिकार की बात को जेहन में रखना चाहिए। टिक्कू कहा कि किसी एक कानून में संशोधन भर कर देने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा। लोगों की उस मानसिकता को बदलना होगा जो महिलाओं और लड़कियों के प्रति है। बीते 16 दिसंबर की घिनौनी वारदात के बाद नाबालिग के लिए तय आयुसीमा को 18 से घटाकर 15 या 16 साल करने के कई सुझाव दिए गए हैं। खुद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने बाल न्याय कानून में संशोधन करके आयुसीमा घटाने के संकेत दिए थे। कृष्णा तीरथ की ओर से बाल न्याय कानून में संशोधन का संकेत दिए जाने के बाद बाल आयोग की अध्यक्ष शांता सिन्हा ने कहा था कि यह निकाय नाबालिगों के लिए तय आयुसीमा को घटने के खिलाफ है। बाल आयोग के सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय की ओर से कानून में संशोधन की किसी भी पहल का आयोग अपने स्तर से विरोध करेगा। टिक्कू ने कहा कि देश में 18 साल तक के बच्चों की आबादी 44 करोड़ है। बड़ी अजीब बात है कि बच्चों से जुड़े हर कानून में आयुसीमा अलग-अलग है। बाल कल्याण एवं विकास को लेकर पर्याप्त बजट खर्च नहीं किया जाता। इस मामले को हमने योजना आयोग की बैठक में उठाया था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:09 AM
राजस्थान में रही मकर संक्रांति की धूम

जयपुर। राजस्थान में मकर संक्रांति का त्योहार पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयपुर में सुबह से ही जमकर पंतगबाजी शुरू हो गई और धर्म परायण लोगों ने मन्दिरों में दर्शन कर दान पुण्य किया। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जयपुर में देर रात तक पतंग और मांजे की खरीदारी होती रही, जयपुर के हल्दियों के रास्ता, रामगंज, चौपड़, हांडीपुरा और मोती डूंगरी रोड पर पतंग और मांजे की बिक्री जारी रही। जयपुर के रहने वालों ने सुबह से ही तेज संगीत और शोर ओ गुल के बीच पंतगबाजी शुरू कर दी। चारों तरफ से वो काटा वो मारा के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पंतगें उड़ार्इं और पेच लड़ाए। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल सूत्रों के अनुसार पतंगबाजी से जुड़े हादसों में नौ लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे जिनमें से सात को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जयपुर में कई स्थानों पर घायल पंछियों का उपचार करने के लिए अस्थाई प्राथमिक उपचार केन्द्र काम कर रहे हैं। इधर जयपुर के गलता जी और अजमेर जिले में पुष्कर सरोवर में पवित्र डुबकी लगाने वालों का सिलसिला तड़के से ही शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने मन्दिरों में दर्शन कर अपनी सामर्थ्य के अनुरूप दान पुण्य किया। राज्य के कई शहरों में मकर संक्रान्ति के मौके पर पारम्परिक खेल सितोलिया (कच्चे कांच की गोलियां) खेलकर मकर संक्रांति मनाई।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:10 AM
राजस्थान के पुरास्थलों पर नजर रखेगी तीसरी आंख

जैसलमेर। जैसलमेर के पुरास्थलों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों पर अब तीसरी आंख नजर रखेगी। संग्रहालयों के बाद अब कई पुरास्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई गई है। पुरातत्व विभाग के बीकानेर सर्किल कार्यालय के सर्किल अधीक्षक किशनलाल मारू ने बताया कि सीसीटीवी के लिए जैसलमेर, बीकानेर, चूरू के प्रमुख पुरास्थलों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर के पर्यटन स्थलों में पटवा हवेली, गडिसर तालाब पर बना प्राचीन कलात्मक द्वार, प्राचीन गांव खामा, कुलधरा, सालम सिंह की हवेली तथा किशनगढ़ फोर्ट शामिल हैं। इसी तरह बीकानेर के पर्यटन स्थलों में राव बीकाजी की टेकरी, देविकुंद सागर की छतरियां, कीर्ति स्तम्भ और चूरू के सेलानी का जोहडा एवं साहवा के तालाब किनारे बने मठ व मंदिर शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:10 AM
राजस्थान भाजपा में विवाद गहराया
सीएम का उम्मीदवार पेशकर चुनाव लड़ने का मामला

जयपुर। इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पहले से तय करने एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. अरुण चतुर्वेदी के उत्तराधिकारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे और राजे विरोधी गुट के सदस्यों के बीच जमकर दांव पेच चल रहे हैं। बताया जाता है कि मकर संक्रांति से एक दिन पहले यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी को दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी की विचारधारा से नहीं जुड़े किसी व्यक्ति को प्रदेश पार्टी की कमान नहीं सौंपी जा सकती है और ना ही पहले से किसी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार पेश करके विधानसभा चुनाव लड़ने की भाजपा में परंपरा है। भाजपा प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि यहां पार्टी मुख्यालय में रविवार को गुलाबचंद कटारिया, रामदास अग्रवाल, घनश्याम तिवाड़ी, महावीर प्रसाद जैन, मदन दिलावर, राजेंद्र गहलोत, सतीश पूनिया सहित कई लोग मिले थे और उक्त दोनों विषयों पर सबने अपने विचार रखे हैं। सोलंकी ने इससे अधिक कुछ नहीं कहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने भी बैठक के बारे में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे को उनके समर्थक मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर चुनाव लड़ने और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर राजे को मनोनीत करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:11 AM
राष्ट्रपति ने खारिज की नटिकर की दया याचिका

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सैबन्ना निंगप्पा नटिकर की दया याचिका को खारिज कर दिया है जिसे अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है। राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद मुखर्जी ने दूसरी बार दया याचिका को खारिज की है। इसके पहले पिछले साल नवंबर में उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के अभियुक्त अजमल कसाब की दया याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद कसाब को महाराष्ट्र में पुणे के यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति सचिवालय ने चार जनवरी को नटिकर की दया याचिका को खारिज कर दिया। नटिकर अभी कर्नाटक के बेलगांव केंद्रीय जेल में बंद है। मुखर्जी ने मोहम्मद अफजल गुरू की याचिका सहित नौ दया याचिकाएं आगे विचार के लिए गृह मंत्रालय को लौटा दिया है। अफजल को 2001 में हुए संसद पर हमला मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। उस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे। संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए सुनाई गई सजा को माफ करने या राहत देने, सजा बदलने या निलंबित रखने का अधिकार है। दया याचिकाओं पर फैसला करने के लिए गृह मंत्रालय राष्ट्रपति सचिवालय की नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। राष्ट्रपति ने पिछले साल नवंबर में अतबीर की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। अतबीर को अपनी सौतेली मां, सौतेली बहन और सौतेले भाई की हत्या के मामले में 2004 में मौत की सजा सुनाई गई थी। उसने 1996 में संपत्ति विवाद में तीनों की हत्या कर दी थी। सत्र अदालत के इस फैसले को उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय ने भी कायम रखा था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:33 AM
राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर

अमेठी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी कल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी दिल्ली से सुबह फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से रायबरेली जायेंगे। रायबरेली से लौटने के बाद वे गौरीगंज में एक सहायता समूह की पांच हजार महिला सदस्यों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया है कि राहुल कल शाम ही नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:34 AM
चिंतन शिविर की तैयारी को अंतिम रूप देने आज आएंगे वोरा व वासनिक
एसपीजी ने संभाली कमान, कल हो सकता है पूर्वाभ्यास

जयपुर। राजधानी में आगामी 18 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले चिंतन शिविर एवं एआईसीसी की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा एवं प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक का मंगलवार को फिर जयपुर आने का कार्यक्रम है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वोरा एवं वासनिक यहां बिड़ला आॅडिटोरियम एवं अन्य स्थानों का दौराकर शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान से भी चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि इन नेताओं के दौरे के साथ ही यह भी तय हो जाने की उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर में कौन-कौन से नए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगी। जयपुर में घाट की गूणी सुरंग, गुर्जर की थड़ी अंडरपास एवं रामनिवास बाग पार्किंग का लोकार्पण सोनिया गांधी के हाथों कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी जल्दी ही तय हो जाएगा कि सोनिया गांधी जयपुर में कोई जनसभा को संबोधित करेंगी या नहीं। इधर, दिल्ली से आए एसपीजी के दल ने शिविर स्थल बिड़ला आॅडिटोरियम को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आवासस्थलों पर भी एसपीजी ने अपनी कमान संभाल ली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार 16 जनवरी को सोनिया गांधी एवं डॉ.मनमोहनसिंह की जयपुर यात्रा का पूर्वाभ्यास किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:34 AM
झारखंड राष्ट्रपति शासन की ओर
राज्यपाल ने की विधानसभा निलंबित रखने की अनुशंसा

रांची। झारखंड के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर यहां फिलहाल विधानसभा निलंबित रखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की अनुशंसा कर दी है और दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस अनुशंसा पर मुहर लगते ही यहां राष्ट्रपति शासन लगना तय हो गया है। राजभवन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने शनिवार को ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस आशय की रिपोर्ट भेज दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने आठ जनवरी को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस्तीफे और उनकी सरकार के प्रमुख सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार से समर्थन वापसी के पत्र के बाद नौ जनवरी को ही केन्द्र सरकार को राज्य की स्थिति के बारे में अपनी प्राथमिक रिपोर्ट भेज दी थी। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा की है और साथ में यहां की विधानसभा फिलहाल निलंबित रखने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में इस बात को रेखांकित किया गया है कि फिलहाल झारखंड में कोई भी राजनीतिक समूह या पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है और कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार बनाने के लिए और समय की मांग की है। ज्ञातव्य है कि शनिवार को ही इन तीनों दलों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर फिलहाल राज्य विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा न करने का उनसे अनुरोध किया था। इससे पूर्व आठ जनवरी को सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की परवाह किए बगैर सुबह अपने आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी और इसकी सूचना राज्यपाल को भी दे दी थी। इसके बाद तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन के नेतृत्व में राजभवन पहुंच कर राज्य सरकार से समर्थन वापसी का औपचारिक पत्र राज्यपाल को सौंप दिया था। स्वयं मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा था कि राज्य की स्थिति और झारखंड मुक्ति मोर्चा के रुख को देखते हुए उन्होंने यहां की जनता के हित में आज यह कदम उठाया, जिससे यहां कोई राजनीतिक जोड़-तोड़ कर राज्य की जनता के साथ धोखा न किया जा सके। उन्होंने बताया था कि मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पांच मंत्रियों को छोड़कर उनके समेत सभी सात मंत्री मौजूद थे। मंत्रिमंडल की बैठक में आज्सू के दोनों मंत्री और जदयू कोटे के मंत्री भी मौजूद थे। इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अर्जुन मुंडा से नाराजगी जताते हुए उनकी सरकार से सात जनवरी की शाम समर्थन वापसी की घोषणा कर दी थी, जिससे अर्जुन मुंडा सरकार के अल्पमत में आ जाने का खतरा उत्पन्न हो गया था। बयासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में भाजपा के 18, झारखंड विकास मोर्चा के 11, आज्सू के छह, जदयू के दो विधायकों और भाकपा माले (स्वतंत्र) के एक विधायक समेत कुल 38 विधायकों ने एक स्वर से विधानसभा भंग कर नए चुनाव कराए जाने की राज्यपाल से मांग की है, लेकिन कांग्रेस, राजद, झामुमो और कुछ निर्दलीय विधायकों ने इसका विरोध किया है। आज भी निर्दलीय बंधू तिर्की और चमरा लिंडा ने राज्यपाल से मुलाकात की तथा उनसे नई सरकार के गठन के लिए और समय देने का अनुरोध किया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:35 AM
भारत को है जवाब देने का अधिकार : सेना प्रमुख
भारत सही समय पर देगा उचित उत्तर

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक का सिर काटने की पाकिस्तानी कार्रवाई पर उसे स्पष्ट चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने आज कहा कि भारत को ‘जब जहां चाहे’ जवाब देने का अधिकार है। सिर काटने को ‘अस्वीकार्य’ और ‘अक्षम्य’ करार देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना को आक्रामक तरीके से जवाब देने को कहा गया है। कड़ा रूख अपनाते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मंढेर इलाके में नियंत्रण रेखा पर छह जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की हत्या पाकिस्तान सेना की सोची समझी और पहले से इरादा करके की गई कार्रवाई थी और भारत को पूरा अधिकार है कि वह ‘जब जहां चाहे’ इसका जवाब दे। सेना दिवस की पूर्व संध्या पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा स्थित भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी गोलीबारी के प्रति भारत का जवाब नपा तुला और सटीक है। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम नवंबर 2003 से प्रभावी है और ‘कुछ अपवाद’ को छोड़कर, जिनके लिए पूरी तरह पाकिस्तान जिम्मेदार है, अपनी जगह पर कायम है। पाकिस्तानी सैनिकों के भारतीय क्षेत्र में घुसकर भारत के गश्ती दल पर हमला करने की घटना पर सेना प्रमुख ने कहा कि सिर काटना (लांस नायक हेमराज का) अस्वीकार्य और अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि अगर (हमला) पहले से सोचा समझकर किया गया था, तो उसने (पाकिस्तान ने) अपनी करनी को न्यायोचित ठहराने के लिए झूठी बातें गढ़ी हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि बेशक यह हमला पाकिस्तानी सेना के जवानों ने किया, लेकिन इसमें लश्करे तैयबा के आतंकवादियों के उनके साथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जनरल सिंह ने कहा कि सरकार और सेना के स्तर पर पाकिस्तान के साथ इस मामले को उठाया जा रहा है, सेना के कमांडरों को निर्देश दिया गया है कि उकसाए जाने पर वह तुरंत जवाबी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि भारत को जब जहां चाहे जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। हम हमला होने पर खामोश नहीं रह सकते। उन्होंने कमांडरों से आक्रामक होने की उम्मीद जताई। पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि सिर काटना हर तरह के नियमों के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय इकाई की तरफ से कुछ ‘सामरिक भूलें’ हुईं, जिन पर बाद में विचार किया जाएगा, क्योंकि इस मौके पर जांच से बलों के मनोबल पर असर पड़ेगा। सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी टीमें दुश्मन के हमले का जवाब देने के लिए संतुलित होनी चाहिए। संघर्ष विराम को बनाए रखने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर डालते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि भारत तब तक इसका पालन करेगा, जब तक कि इसके विपरीत कुछ नहीं किया जाता। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना के कमांडरों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बढ़िया काम’ किया। जनरल सिंह ने मामूली झड़प के जंग में बदलने की संभावना से इन्कार किया और पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को भी खारिज करते हुए कहा कि स्थानीय टकराव का इससे कोई वास्ता नहीं है। पाकिस्तान कार्रवाई का किसी तरह का जवाब दिए जाने के बारे में, उन्होंने कहा कि यह सरकार का फैसला होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:36 AM
कुमारमंगलम बिड़ला को नेशनल बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड
आईएमए का 22वां अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन 19 से

इंदौर। आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमारमंगलम बिड़ला को प्रबंधन जगत में विशिष्ट योगदान के लिए इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) के ‘नेशनल बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें आईएमए के 19 जनवरी से शुरू होने वाले 22वें अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में दिया जाएगा। आईएमए की आयोजन समिति के संतोष मुछाल ने बताया कि ‘इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की अध्यक्षता में गठित निर्णायक समिति ने बिड़ला को नेशनल बिजनेस आइकॉन अवॉर्ड के लिए चुना है। आईएमए के दो दिवसीय महाकुंभ के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की करीब 15 हस्तियां श्रोताओं को प्रबंधन के गुर सिखाएंगी। इनमें मेदांता मेडिसिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहान, गेम्स-टू-विन इंडिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आलोक केजरीवाल और ज्योति लेबोरेटरीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक उल्लास कामथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आईएमए के सालाना अधिवेशन का ताना-बाना इस थीम पर बुना गया है कि आर्थिक और राजनीतिक जगत की अनिश्चितताओं के बीच प्रबंधन क्षेत्र के अगुआ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को किस तरह तैयार करें। मुछाल के मुताबिक अधिवेशन में कॉरपोरेट जगत के करीब एक हजार प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें बिजनेस स्कूलों के लगभग तीन हजार विद्यार्थी भी भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:37 AM
कोलकाता में स्थापित होगा भारत का पहला अंतरिक्षीय मौसम केंद्र

कोलकाता। अंतरिक्ष में मौसम का हाल जानकर ध्रुवीय मार्गों पर वायु यातायात के कुशल परिचालन में मदद करने वाले भारत के पहले विशेष दक्षता केंद्र की स्थापना इस वर्ष के मध्य में होगी। इस केंद्र के संयोजक वैज्ञानिक दिब्येंदु नंदी ने बताया कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट केंद्र होगा। इस केंद्र का मुख्य प्रयोजन अंतरिक्ष मौसम का पता लगाना होगा, विशेष तौर पर सौरमंडल और गुरुत्वीय भौतिकी के मौसम पर। ध्रुवीय मार्गों पर वायु यातायात सुगम बनाने के साथ-साथ यह केंद्र अंतरिक्ष में लगे जीपीएस नेटवर्कों और सचल उपग्रहों के संचालन में भी मदद करेगा। नंदी ने कहा कि कोरोनल मास इंजेक्शन्स (सीएमई) और सौर लपटें सूर्य से उठने वाले दो ऐसे तूफान हैं, जिनकी वजह से धु्रवीय क्षेत्रों के ऊपर उड़ने वाले विमानों को भारी मात्रा में विकिरण का सामना करना पड़ता है। दक्षिण एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका से कई विमान दूरी तय करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ते हैं। नंदी ने कहा कि अगर सौर मंडल में मौसम अच्छा नहीं हो तो वह उपग्रहों के संचालन पर भी प्रभाव डालेगा। इसका बुरा प्रभाव जीपीएस सिस्टम और मोबाइल नेटवर्कों पर पड़ता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर यह केंद्र भारतीय विज्ञान, शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिसर में स्थापित किया जाएगा। नंदी ने कहा कि अगर आपको सौर मंडल या अंतरिक्ष में उठने वाले तूफान की जानकारी या अंतरिक्ष मौसम में होने वाले बदलाव की जानकारी पहले ही मिल जाए तो हम नागरिक उड्डयन विभाग को इसके बारे में सूचित कर सकते हैं, ताकि वे विभिन्न एयरलाइन्स को ज्यादा ऊंचाई या ध्रुवीय क्षेत्रों में उड़ने के नुकसानों के बारे में बता सकें। उन्होंने कहा कि हम दूरसंचार विभाग को भी अंतरिक्षीय मौसम में होने वाले बदलावों के बारे में सूचित करेंगे, ताकि वे अंतरिक्ष में लगे अपने उपग्रहों की सुरक्षा कर सकें। यह केंद्र आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए गुरुत्वीय भौतिकी के क्षेत्र में भी काम करेगा। नंदी वर्ष 2016 में शुरू होने वाले भारत के पहले सौर मिशन ‘आदित्य’ में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष मौसम की जानकारी देने वाला यह केंद्र इस मिशन के लिए आंकड़ों के विश्लेषण में मदद करेगा। यह केंद्र अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को पीएचडी के कार्यक्रम भी उपलब्ध कराएगा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:38 AM
पटना कॉलेज ने पूरे किए 150 साल

नई दिल्ली/पटना। पटना कॉलेज, एक ऐसा संस्थान जिसका वर्णन लेखक ई एम फोर्सटर अपनी चर्चित किताब ‘ए पैसेज टू इंडिया’ में कर चुके हैं और निर्देशक सत्यजीत रे ने अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘सीमाबद्ध’ की शूटिंग इसी कॉलेज के परिसर में की थी। इस साल यह प्रतिष्ठित कालेज अपनी स्थापना की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है। गंगा नदी के किनारे स्थित पटना कॉलेज की स्थापना वर्ष 1863 में हुई थी और नौ जनवरी को इसने अपनी स्थापना के 150 साल पूरे किये । कॉलेज अपने पुराने विद्यार्थियों और पुराने महान व्यक्तियों की उपस्थिति में इस यादगार क्षण को उत्सव के रूप में मना रहा है। इस कालेज का शानदार इतिहास रहा है । इसमें संगमरमर की पट्टिका लगी है जिस पर लिखा है ्र ‘आक्सफोर्ड आफ द ईस्ट विद नो कैम्ब्रिज टू कम्पीट विथ ‘। पटना कॉलेज के पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी, पटना के वर्तमान निदेशक इम्तियाज अहमद ने प्रेस ट्रस्ट को कहा, ‘मुझे यह पता नहीं है कि कैसे इसका नाम ‘आक्सफोर्ड’ से जुडा लेकिन पटना कॉलेज ने निश्चित रूप से अपनी पहचान बनाई है मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने यहां से अपनी शिक्षा ग्रहण की।’ शंकर दत्त जिन्होंने आपातकाल के समय वर्ष 1975 में यहीं से अंग्रेजी में स्नातक की पढाई की, ने कहा कि वे इस समारोह को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। दत्त ने कहा, ‘यह एक यादगार समारोह है लेकिन हमने आगे की पीढी के लिए क्या विरासत छोड़ी है। इसकी ऐतिहासिक इमारत केवल एक शिक्षण संस्थान के रूप में रह गई और इसने अपनी चमक खो दी है। अधिक विडम्बना की बात यह है कि परिसर को धरोहर घोषित किया गया लेकिन विकास के मामले में यह विरासत अब भी संघर्ष कर रही है।’ दत्त पटना विश्वविद्यालय में ही स्नातकोत्तर विभाग में अंग्रेजी पढाते हैं। दत्त ने कहा, ‘इस पीढा और खामियों के बावजूद हमने कई मेधावी छात्र, प्रशासनिक अधिकारी, लेखक, शोधार्थी, पत्रकार दिए हैं जो अब भी मेरे लिए गौरवान्वित होने के कारणों में से एक है।’ दत्त ने कहा, ‘यह एक यादगार क्षण है लेकिन हमने आगे की पीढी के लिए क्या विरासत छोड़ी है। इसकी ऐतिहासिक इमारत केवल एक शिक्षण संस्थान के रूप में रह गई और इसने अपनी चमक खो दी है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कैंपस को एक ऐतिहासिक इमारत घोषित किया गया लेकिन विकास के मामले में यह विरासत अब भी संघर्ष कर रही है।’ दत्त पटना विश्वविद्यालय में ही स्नातकोत्तर विभाग में अंग्रेजी पढाते हैं। दत्त ने कहा, ‘इन सभी दर्द और कठिनाईयों के बावजूद हमने कई मेधावी छात्र, प्रशासनिक अधिकारी, लेखक, शोधार्थी, पत्रकार दिए हैं जो अब भी मेरे लिए गौरवान्वित होने के कारणों में से एक है।’ इस कॉलेज ने सच्चिदानंद सिन्हा जैसे महान वकील को दिया, जिन्होंने संविधान सभा की पहली बार अध्यक्षता की, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर भी इसी कॉलेज की देन हैं। महान नेता श्रीकृष्ण सिन्हा तथा अनुग्रह नारायण सिन्हा, उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी पी सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता और नेता जयप्रकाश नारायण आदि भी इसी कॉलेज से पढे । इसके अलावा अनगिनत चिकित्सक, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, कलाकार आदि भी इस कॉलेज की देन हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:42 AM
अश्लील वीडियो से जुडे दो अपराधी गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में साइबर क्राइम सेल ने होटल में हनीमून मनाने वाले जोडों की अशलील वीडियो फिल्म बनाकर वेबसाइट पर जारी करके करोडों रुपए कमाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नोएडा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने राजस्थान गया था, वहां पर किसी व्यक्ति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे वेवसाइट पर डाल दिया। उसको इस बात की सूचना उसके दोस्तों से मिली। युवक की शिकायत पर नोएडा के साइबर क्राइम सेल प्रभारी त्रिवेणी सिंह को इस मामले की जांच में लगाया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में पंजाब के जालंधर में छापा मारकर हरविंदर और अंकुर बेदी को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। इन लोगों ने स्वीकार किया हैं कि इनके तार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब तथा विदेश में फ्रांस, ब्राजील और अमेरिका से भी जुडे हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे विभिन्न राज्यों के होटलों के मालिक और मैनेजरों की साठ-गांठ से हनीमून मनाने वाले जोडों की अश्लील वीडियो बनाते हैं तथा उसे अपनी वेवसाइट बनाकर अपलोड कर देते हैं। इन लोगों ने इस तरह की 36 अश्लील वेवसाइट बना रखी हैं, जिन्हें एक साल में आठ लाख से ज्यादा लोगों ने सर्च किया है। ये लोग तीन वर्ष से इस धंधे में संलिप्त थे। पकडे गये आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, फ्रांस, ब्राजील और अमेरिका के होटलों से अश्लील फिल्म बनाकर उसे वेसाइट पर लोड करना स्वीकार किया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:44 AM
सामूहिक बलात्कार और हत्या की जांच के लिए विशेष टीम

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव के निकट कल पश्चिम बंगाल की एक महिला के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले की जांच आज पुलिस की एक विशेष टीम ने शुरु कर दी। वरीय पुलिस अधीक्षक के.एस. अनुपम ने यहां बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम खोजी कुत्ते के साथ आज घटनास्थल का निरीक्षण किया और इससे संबंधित जानकारियां ली । उन्होंने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से हत्यारों के संबंध में कुछ सुराग मिले है और इसी आधार पर जांच चल रही है । श्रीमती अनुपम ने बताया कि मृत महिला की मेडिकल जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पांच सदस्यीय चिकित्सकों का एक दल का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि यह टीम आज शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी और रिपोर्ट के बाद ही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि हो सकेगी । उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कहलगांव थाने के प्रभारी को हटा कर नये थाना प्रभारी की नियुक्ति की गयी है जो इस मामले की जांच करेंगे । इस बीच भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित कुमार जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण करके स्थिति की जानकारी ली । उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा । गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के न्यू अलीपुरद्वार जिले की रहने वाली एक महिला अपने परिजनों के साथ शनिवार की रात ब्रह्मपुत्र मेल से दिल्ली जा रही थी तभी रास्ते में कहलगांव रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन के अचानक रुकने पर महिला उतर गई । कल सुबह रेलवे लाईन किनारे मकसपुर गांव के एक आम के बागीचे में एक पेड़ से लटका उस महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने आशंका व्यक्त की थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:47 AM
बच्चियों से बलात्कार का मामला, दो अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में आदिवासी छात्रावास में बच्चियों से बलात्कर के मामले में पुलिस ने आज शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के नहरपुर ब्लाक के झलियामारी गांव के आदिवासी कन्या छात्रावास में प्राथमिक कक्षाओं की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने आज खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एस. एस. नवर्जी और अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) जितेंद्र कुमार नायक को गिरफ्तार कर लिया । भगत ने बताया कि झलियामारी गांव में बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना की जानकारी जब उप सरपंच सुकालू राम नेताम को हुई तब उन्होंने नवंबर 2012 में इसकी जानकारी बीईओ नवर्जी को दी थी। जानकारी मिलने के बाद नवर्जी ने एबीईओ नायक से मामले की जांच कराई। जांच में बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के दौरान जब इस बात की जानकारी मिली कि दोनों अधिकारियों को घटना के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती, तो पुलिस ने आज दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। भगत ने बताया कि आज दोनों अधिकारियों को स्थानीय अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में इस महीने की छह तारीख को कन्या छात्रावास में प्राथमिक कक्षा की नौ आदिवासी छात्राओं के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्रावास के चौकीदार दीनाराम तथा शिक्षाकर्मी मन्नू राम गोटा को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस ने मामले को छिपाने के आरोप में छात्रावास की अधीक्षिका बबीता मरकाम, शिक्षाकर्मी सागर कतलाम, गांव के उप सरपंच सुकालू राम नेताम और ग्रामीण लच्छू राम को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इधर, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले के सामने आने के बाद राज्यपाल से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों और आम नागरिकों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:51 AM
बलात्कार के आरोपी ने जहर खाकर जान दी

भोपाल। एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी गोलू शर्मा ने कल होशंगाबाद के निकट चलती ट्रेन में कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शासकीय रेलवे पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोलू को पिपरिया पुलिस के सामने पेश करने के लिए उसके वकील ने बुलाया था, लेकिन जब वकील उसे लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा, तब वह बुरी तरह उलटियां कर रहा था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि गोलू ने रेल में यात्रा के दौरान ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:51 AM
किशोरी के साथ दुराचार : आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने किशोरी के साथ जबरन दुराचार किया। दुराचार करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरिहा थाना क्षेत्र के अखेरपुर गांव में आज सुबह शौच के लिए बाहर गयी एक 14 वर्षीय किशोरी को पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार वालों की शिकायत पर किशोरी के मेडिकल परीक्षण के बाद दुराचारी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:51 AM
बलात्कार के दोषी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

ग्वालियर (मप्र) । मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने एक स्कूली छात्रा से बलात्कार के दोषी पाए गए विशंभर गुर्जर नामक व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि दिल्ली में चलती बस में एक युवती से सामूहिक बलात्कार की वारदात के बाद राज्य सरकार ने बलात्कार अथवा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के सभी प्रकार के लाइसेंस निरस्त करने सहित अन्य सभी शासकीय सुविधाओं से वंचित करने की घोषणा की थी। इस पर अमल करते हुए ग्वालियर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) एम पी सिंह ने गुर्जर का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 19 (1) के तहत प्राप्त शक्तियों के आधार पर की है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर ने अपने दो साथियों सहित उक्त स्कूली छात्रा का अपहरण कर अपनी कार में उससे बलात्कार किया। इसके बाद इन लोगों ने लड़की को चलती कार से बाहर फेंक दिया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:52 AM
चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल इसी थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में अपने नाना के घर उज्जैन से अपनी मां के साथ घूमने आई मासूम के साथ रिश्ते के मामा ने दुष्कर्म किया। बताया गया है कि घर में अकेला पाकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक को पडोसियों की मदद से पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:52 AM
स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार करने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में चाकू की नोक पर 14 वर्षीय स्कूली एक छात्रा के साथ उसके पडोसी युवक द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले युवक ने शनिवार को पडोस में रहने वाली किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पीडिता ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि आलिम ने उसे चाकू का भय दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया और किसी को जानकारी दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता के स्वास्थ्य परीक्षण में उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि हुई है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:53 AM
ग्वालियर में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में लिप्त व्यक्तियों का डाटाबेस बना

भोपाल । महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराध रोकने तथा इन अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने तथा उनके शस्त्र और ड्रायविंग लायसेंस एवं पासपोर्ट आदि दस्तावेज निरस्त करने की कार्यवाही के अंतर्गत ग्वालियर में सामूहिक दुष्कृत्य के दोषी एक व्यक्ति का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त किया गया है। हाल ही में ग्वालियर में न्यायालय द्वारा नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कृत्य के मामले में तीन व्यक्तियों को 14-14 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है। इनमें एक व्यक्ति विश्वंभर पुत्र हाकिम सिंह जो वाहन चालक थाका ड्रायविंग लायसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उसका और उसके साथ अपराध के दोषी अन्य दो व्यक्ति राकेश एवं निरंजन का डाटाबेस कम्प्यूटर में तैयार किया गया है, ताकि भविष्य में उन्हें अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा सके। विगत 20 अप्रैल 2012 की शाम गोविंदपुरी ग्वालियर में ट्यूशन से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कृत्य किया गया। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा पूरी संजीदगी से पैरवी करवाई गई। न्यायालय द्वारा जघन्य अपराध के दोषियों को 14-14 वर्ष की सजा सुनाई गई। यह सभी केन्द्रीय जेल ग्वालियर में हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:56 AM
छात्रा के बलात्कार के प्रयास के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार

बरहमपुर। ओड़िसा के गंजाम जिले में 14 साल की लड़की के बलात्कार के प्रयास के आरोप में उसका ट्यूटर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जुगल किशोर रणसंधा के रूप में हुई है और वह कंधमाल जिले के ब्राह्मणगांव थानाक्षेत्र के किरिमा गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार लड़की राउरकेला के एक आवासीय विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। थाना प्रथारी ए. के. मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पीड़िता को उसके अभिभावक के हवाले कर दिया गया।’ मिश्रा ने बताया कि लड़की और आरोपी को राउरकेला जाना था और वह रास्ते में बरहमपुर में रूके थे। लड़की को अभिभावक ने ट्यूटर के साथ राउरकेला भेजा था। राउरकेला जाने के बजाय दोनों बृहस्पतिवार को यहीं रूक गए और उन्होंने एक प्राइवेट होटल बुक करवाया। होटल में आरोपी ने नाबालिग का बलात्कार करने का प्रयास किया। लड़की के चीखने-चिल्लाने पर वहां लोगों को इस घटना का पता चल गया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी। लड़की की प्राथमिकी पर कल ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा ने कहा, ‘हमने पीड़िता एवं आरोपी दोनों का मेडिकल परीक्षण करवाया है।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:57 AM
किशोर अपराध में बढोतरी, वर्ष 2011 में 33887 नाबालिग हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली। वर्ष 2011 में देशभर में बलात्कार और हत्या जैसे अपराधों के मामलों में 33 हजार से अधिक किशोरों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से ज्यादातर 16 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के हैं। यह आंकड़ा पिछले एक दशक में सर्वाधिक है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2011 में में कुल 33387 किशोरों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 16 से 18 वर्ष के 21657, 12 से 16 वर्ष के 11019 और सात से 12 वर्ष के 1211 नाबालिग शामिल हैं। विभिन्न अपराधों के सिलसिले में वर्ष 2001 में कुल 33628, 2002 में 35779, 2003 में 33320, 2004 में 30943, 2005 में 32681 किशोरों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2006, 2007, 2008, 2009 और 2010 में यह आंकड़ा क्रमश: 32145, 34527, 34507, 33642, 30303 रहा। आंकड़ों से यह भी स्पष्ट होता है कि किशोरों द्वारा बलात्कार के मामलों में भी बढोत्तरी हुई है। वर्ष 2011 में इस तरह के 1419 मामले दर्ज हुए जबकि 2001 में यह आंकड़ा 399 था। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर को चलती बस में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना में एक किशोर और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस छात्रा की बाद में मौत हो गई थी। पिछले 10 वर्षों में किशोरों द्वारा हत्या के मामलों में भी बढोत्तरी दर्ज हुई है। वर्ष 2001 में हत्या के मामलों में गिरफ्तार 531 लोग 18 वर्ष से कम की उम्र के थे जबकि 2011 में यह आंकड़ा 888 रहा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 03:03 AM
सिक्किम में सजेगी ‘फूलों की मंडी’

नई दिल्ली। प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसे सिक्किम में अगले महीने भारत की सबसे बड़ी फूलों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी जिसमें न केवल देश के बल्कि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, हालैंड, अमेरिका, ताइवान समेत कई देशों के रंग बिरंगे फूल देखने और खरीदने को मिलेंगे । सिक्किम के बागवानी सचिव एस प्रधान ने यहां बताया, ‘देश की पहली तथा एकमात्र प्रदर्शनी ‘अंतरराष्ट्रीय फूल प्रदर्शनी सिक्किम 2013’ में अंतरराष्ट्रीय फूल उत्पादकों, पुष्प व्यवसायियों तथा पर्यटकों के लिये विभिन्न प्रजाति के 15 हजार फूलों को प्रदर्शित किया जायेगा । यह प्रदर्शनी 23 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी ।’ उन्होंने बताया, ‘दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा सात पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिभागी अपने बेहतरीन फूलों को प्रदर्शित करेंगे ।’ प्रधान ने बताया, ‘पांच दिनों तक चलने वाली इस फूलों की प्रदर्शनी में दो लाख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फूल प्रेमियों के आने की उम्मीद है । यही नहीं सिक्किम वर्ष 2015 तक देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां जैविक रूप से फूलों की खेती होगी ।’ इस प्रदर्शनी की थीम ‘सिक्किम-प्रकृति का अपना बगीचा’ घोषित की गयी है जबकि राज्य के सबसे लोकप्रिय फूल ‘सिमविडियम आर्किड’ को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का थीम फूल घोषित किया गया है । उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह सिक्किम में आयोजित होने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है । इससे पहले वर्ष 2008 में पहली प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमें एक लाख दर्शक आये थे । इसमें 22 अंतरराष्ट्रीय, 65 राष्ट्रीय कंपनियों तथा 15 राज्यों ने हिस्सा लिया था । उल्लेखनीय है कि सिक्किम के राज्य फूल ‘देंद्रोबिउम नोबिल’ को 19वीं सदी में इंग्लैंड की महारानी के महल में ले जाया गया था और लंदन के बकिंघम पैलेस में इसे लगाया हुआ है । सिक्किम में फूलों की करीब पांच हजार प्रजातियां पायी जाती हैं । इसमें 515 दुर्लभ आर्किड शामिल हैं । प्रधान ने बताया कि देश में यह पहला और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बागीचा शो पूर्वी सिक्किम में 10 एकड़ में फैले सरम्सा बागीचे में आयोजित किया जायेगा । आयोजन स्थल पर बिक्री करने वाले और खरीदने वाले दोनों के लिये बेहतरीन इंतजाम किये गये हैं । उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 तक सिक्किम देश की फूल मंडियों की सारी मांग पूरा करने में सक्षम होगा ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 03:10 AM
पाकिस्तान को सीधा एवं कडा संदेश देने की जरूरत

जयपुर। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर आये दिन युद्धविराम का उल्लघंन एवं भारतीय सीमा में घुसकर सैनिक का सिर कलम कर देने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए भारत की तरफ से पाकिस्तान को सीधा एवं कडा संदेश एवं सेना को अधिकार देने तथा विदेश नीति में बदलाव करने की जरूरत है। भारत के रक्षा विशेषग्यों ने एक समाचार टीवी चैनल पर हाल में नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सैनिकों के साथ की गई दरिंदगी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न मौजूदा हालात पर की गई चर्चा में यह जरूरत जताई। रक्षा विशेषग्य प्रफुल बख्शी ने ऐसे हालातों से निपटने के लिए सेना के स्थानीय स्तर पर कमांडर को सीमित अधिकार दिए जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में उन्हें एकदम कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाने की मीडिया आदि में ज्यादा चर्चा नहीं होनी चाहिए और लीडरशिप को भी अपनी जगह अपना काम करना चाहिए। तब जाकर ऐसे हालातों से निपटने के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा सकेगा। उन्होंने लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की कश्मीर को तहस नहस करने की धमकी को भी गंभीर बताते हुए कहा कि भारत को इसे भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसी तरह रक्षा विशेषग्य एवं पूर्व आई बी निदेशक ए के डोभाल ने कहा कि इन हालातों में भारत की ओर से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिनों दिन बढ रही ऐसी घटनाओं के मद्देनजर भारत के प्रति पाकिस्तान के मंसूबों, उद्देश्य एवं सोच को रेखांकित करते हुए एक नीति होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए सामरिक नक्शा बनाया जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के हर कदम के पीछे जवाब एवं कार्यवाही करने की एक नीति होनी चाहिए। सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद ने कहा कि तेरह साल पहले कारगिल युद्ध के समय कैप्टन सौरभ कालिया एवं उसके साथियों के साथ भी पाकिस्तानी सेना ने अपनी दरिंदगी पेश की और उस समय भी भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आज नियंत्रण रेखा पर दो सैनिकों के साथ फिर न केवल वहीं दरिंदगी दिखा दी बल्कि वह भारत को ही उल्टा कटघरे में खडा करने की कोशिश कर चोरी और सीना जोरी एवं उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली हरकत भी कर रहा हैं। इसी प्रकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) बी एस जसवाल ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी जानी चाहिए कि अब तो सुधर जाओ नहीं तो बडा खमियाजा भुगतना पडेगा। उन्होंने कहा कि विश्व की प्रसिद्ध भारतीय सेना पर अगर किसी दूसरी सेना का फायर होता हैं तो उसका जवाब उससे भारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बातचीत भी करनी चाहिए लेकिन ऐसी हरकतों का सख्त जवाब दिए जाने की जरूरत है और इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी जवाब दिया जाना चाहिए। रक्षा विशेषग्य ओम थानवी का कहना हैं कि ऐसा नहीं है कि गोली जवाब गोली हो जबकि अन्य स्तर पर भी मजबूत कदम उठाये जा सकते हैं। रक्षा विशेषग्य कमर आगा ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से कश्मीर में शांति बनी हुई हैं और इससे पडौसी मुल्क में रह रहे आतंकवादी परेशान हैं और कश्मीर में फिर शांति भंग करना चाहते हैं। इसी तरह रक्षा विशेषग्य भरत वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान डूबता सितारा है और वह हाफीज जैसे आतंकवादी का इस्तेमाल कर कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसे में भारत को अपनी सेना को हर स्थिति से निपटने के लिए तेजी से तैयार रखने की जरूरत है। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का कहना है कि पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत जारी नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले कडा संदेश दिया जाना चाहिए कि जब तक रवैया ठीक नहीं होता कोई बातचीत नहीं होगी। उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की क्रूरता पर सरकार की कथित चुप्पी की आलोचना की है। संघ ने कहा है कि सरकार की कमजोरी से सेना और देशवासियों का मनोबल गिरा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी केन्द्र सरकार से कहा है कि भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या के बाद पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखने का कोई मतलब नहीं है और बातचीत से पहले भारत को हाफिज सईद सहित सभी वांछित आतंकवादियों को उसे सौंपने के लिए पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव बनाना चाहिए। हालांकि वायु सेना के एयर मार्शल एन ए के ब्राउन ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी है कि अगर युद्धविराम का उल्लंघन जारी रहा तो भारत दूसरे विकल्पों पर विचार करने के लिए मजबूर हो जायेगा। इसके अलावा भारत ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उल्लंघनों पर संयुक्त राष्ट्र जांच के पाकिस्तान के आग्रह को भी खारिज कर दिया है। 26 नवम्बर 2008 में मुम्बई हमले और इससे पहले कारगिल घुसपैठ का मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद का गत आठ जनवरी को हुई इस दरिंदगी की घटना में भी हाथ बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 में सईद ने लश्कर तैयबा उग्रवादी संगठन को खडा किया था जिस पर वर्ष 2001 में पाबंदी लगा दी गई थी। इसके बाद सईद ने जमात उल दावा के नाम से नया संगठन शुरू किया। उसने पाकिस्तान में समाज सेवा करने का नाटक किया और अधिकृत कश्मीर में राहत शिविर लगाए। सईद पर अमरीका ने करीब पचास करोड रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है, जो पाकिस्तान की पनाह में खुले आम घूम रहा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:24 PM
मित्रो, मुझे यह बताते हुए जहां अपार हर्ष है कि आपके मित्र के इस सूत्र की नक़ल अब अन्य फ़ोरम्स पर भी होने लगी है। :hello:

आज सुबह मेरे एक बन्धु ने मुझे सूचित किया कि आपके इस सूत्र की सारी ताज़ा ख़बरें उड़ा कर वहां सूत्र बना कर डाली जा रही हैं और सूत्र का नाम भी आपकी नक़ल पर रखा गया है - 'एकदम ताज़ा ख़बरें'। मैंने उन्हें कहा कि वहां शायद अंग्रेज़ी पर प्रतिबन्ध होगा नहीं तो वे पूरा नाम ही कॉपी करते, कॉपी-पेस्ट में भला दिमाग क्यों लगाया जाए? मैंने उन्हें यह भी कहा कि आप वहां नज़र रखें, मैं एक खेल करने जा रहा हूं और इस खेल के तहत आज मैंने एक दिन पुरानी दो-तीन ख़बरें इस सूत्र में पोस्ट कीं।

1. किशोर अपराध में बढोतरी, वर्ष 2011 में 33887 नाबालिग हुए गिरफ्तार, 2. सिक्किम में सजेगी ‘फूलों की मंडी’, 3. पाकिस्तान को सीधा एवं कडा संदेश देने की जरूरत ... । ज़ाहिर है कॉपी-पेस्ट के लिए अक्ल दौडाने की क्या जरूरत है यानी ये ख़बरें भी उस नकली सूत्र में शोभायमान हो रही हैं, वह भी एकदम ताज़ा के रूप में।

धन्य है चौर्य शास्त्र। :devil:

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:39 PM
ब्रेकिंग न्यूज़ ...

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पाक प्रधानमंत्री राजा परवेज़ अशरफ की गिरफ्तारी के दिए आदेश। रेंटल पॉवर केस में जारी हुए आदेश।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:44 PM
नन बलात्कार मामले में एक और आरोपी को मिली जमानत

कटक। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने कंधमाल नन बलात्कार मामले में आज एक और आरोपी को जमानत दे दी। इस तरह अब तक इस मामले में 23 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। कंधमाल नन बलात्कार कांड की सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय की रोक के कारण पिछले एक साल से जिला और सत्र अदालत में इस प्रकरण की कार्यवाही आगे नहीं बढ सकी है। न्यायमूर्ति एसएस परीजा ने मई 2009 से जेल में बंद सीताराम पात्रा की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुये उसे कल फलबनी स्थित अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने कहा, ‘निचली अदालत आवेदक को उपयुक्त शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करेगी।’ अगस्त 2008 के मामले कह जांच कर रहे प्रदेश अपराध शाखा ने प्राथमिकी में दर्ज 30 लोगों में से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । तीन आरोपियों को छोड़कर बाकी सभी को जमानत मिल चुकी है । कंधमाल जिले में विहिप नेता लक्ष्मानंद सरस्वती की हत्या के बाद हुए दंगों के दौरान 25 अगस्त 2008 को नन पर कथित हमला और बलात्कार हुआ था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:45 PM
गोवा के स्कूल में सात वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार

पणजी। गोवा के वास्को कस्बे के एक स्कूल में सात वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद कल रात जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आज बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अवकाश के दौरान प्रधानाध्यापिका के दफ्तर के बगल में स्थित स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा की छात्रा का बलात्कार किया। यह घटना तब सामने आयी जब लड़की ने दर्द की शिकायत की। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने कल रात स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मामला गरमाते देख मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कल देर रात घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पार्रिकर ने कहा कि ‘आरोपी को पकड़ने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ इसके बाद पुलिस ने प्रधानाध्यापिका को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोषी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी का एक स्केच तैयार किया गया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:45 PM
छेड़छाड़ की पीड़िता को दिल्ली के अस्पताल में स्थानान्तरित किया गया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्रनगर जिले में छेड़छाड़ के बाद आत्मदाह का प्रयास करने वाली दलित लड़की को गंभीर हालत में दिल्ली के राममनोहर अस्पताल ले जाया गया है । अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लडकी को शामली के एक निजी अस्पताल से कल शाम दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया । लड़की 60 प्रतिशत जल गयी है। इस बीच अभियुक्त सुनील कुमार को यहां की एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:46 PM
भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच देखने मोदी आयेंगे रांची
सचिन को नहीं देख सकेंगे रांचीवासी

रांची। भारत-इंग्लैंड के बीच यहां 19 जनवरी को होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आयेंगे जबकि हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर रणजी खेलने में व्यस्त होने के कारण यहां नहीं आ सकेंगे। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने विशेष साक्षात्कार में कहा कि 19 जनवरी को यहां हो रहा भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच देखने गुजरात के मुख्यमंत्री और गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी भी आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर रणजी क्रिकेट मैच खेलने के कारण मैच देखने यहां नहीं आ सकेंगे। अमिताभ ने बताया कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने सचिन तेंदुलकर को विशेषकर झारखंड की राजधानी रांची में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 19 जनवरी को होने वाले इस पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था लेकिन अपनी घरेलू क्रिकेट की व्यस्तता के कारण वह नहीं आ पा रहे हैंं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने रांची के इस मैच में आने की पुष्टि कर दी है। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण जेटली के भी यह मैच देखने आने की पूरी संभावना है। इनके अलावा मैच देखने के लिए पूर्व कप्तानों कपिल देव, कृष्णमाचारी श्रीकांत और सुनील मनोहर गावस्कर के भी आने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:47 PM
युद्ध ही पाकिस्तान के साथ तनातनी का एकमात्र हल : रामगोपाल
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने युद्ध को पाकिस्तान के साथ तनातनी का एकमात्र हल बताते हुए आज कहा कि पड़ोसी मुल्क की सेना ने ‘हिटलर के सिपाहियों’ जैसी बर्बरता दिखाकर जम्मू-कश्मीर में एक भारतीय सैनिक का सिर काटकर ‘युद्ध अपराध’ किया है और भारत को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये। यादव ने यहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई सामने आई तथा वह पहले भी ऐसा करती रही है । अब युद्ध ही इस समस्या का एकमात्र हल है। उन्होंने पुंछ में पाकिस्तानी फौजियों द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटकर ले जाने को ‘युद्ध अपराध’ करार देते हुए कहा कि हिटलर की फौजें इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया करती थीं। इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिये। यादव ने कहा, ‘इस प्रकरण को लेकर मैं वायुसेना अध्यक्ष के कड़े बयान से सहमत हूं और सीमा पर पाक सेना द्वारा की जाने वाली ऐसी हरकतों से दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ेगा।’ बजट से पहले रेल किराये में बढोतरी किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में भी सरकारें समय की उपेक्षा करती रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासनकाल में भी ऐसा ही हुआ था जो लोकतंत्र के लिये शुभ लक्षण नहीं है। यादव ने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव की सम्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी केन्द्रीय बजट लोकलुभावन ज्यादा और विकास पर कम आधारित होगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा नकद सब्सिडी योजना को ‘गेम चेंजर’ करार देने की कथित टिप्पणी पर सपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस तो खेल खेल रही है, वह सरकार कहां चला रही है।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:49 PM
क्वेटा में विस्फोट में पांच घायल

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा शहर के बाहरी इलाके में एक मवेशी बाजार में आज एक बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी के उपनगर सिब्बी रोड में एक बाजार में यह विस्फोट हुआ। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने हमले में कम से कम पांच लोगों के जख्मी होने की बात कही है। हमले की किसी भी गुट ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। क्वेटा में पिछले सप्ताह से ही तनाव का माहौल है, जहां सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर हुए अलग-अलग बम विस्फोट में 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। पास के हाजारा शिया बहुल अलमदार रोड में बम विस्फोट में 96 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:49 PM
उग्रवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर कबायली इलाके में आज उग्रवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गये । उग्रवादियों ने खैबर एजेंसी के शालोबार इलाके में हमला किया । सरकारी ‘ रेडियो पाकिस्तान ’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि छह सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं और 16 अन्य घायल हो गये हैं । अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले का जवाब दिया और उग्रवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया । टीवी न्यूज चैनलों ने खबर दी है कि उग्रवादियों ने शालोबार इलाके में चार जांच चौकियों पर हमला किया । खबरों में कहा गया है कि रात में हुये हमले फ्रंटिअर कोर और खासदार मिलिशिया के कर्मी मारे गये हैं । उग्रवादियों ने भारी हथियारों के साथ सैनिकों पर हमला किया और चौकियों में से एक को क्षतिग्रस्त कर दिया ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:50 PM
मौलवी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रभावशाली मौलवी ताहिर अल कादरी ने चुनाव सुधार के लिए अपना अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को पूर्वाह्न 11 बजे तक भंग करने का आह्वान किया है। इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवेन्यू में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने दावा किया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ और संघीय मंत्री ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे। कादरी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को भंग करने के लिए आपको सुबह तक का समय देता हूं, अन्यथा कल लोग इस पर फैसला करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार और एसेंबली का समय खत्म हो चुका है। चुनाव सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते कादरी ने कल ‘लांग मार्च’ की शुरुआत की । कादरी ने चुनाव आयोग को भंग करने के साथ ही न्यायपालिका और सेना के साथ मशविरा कर एक कामचलाउ सरकार गठित करने को कहा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:50 PM
मौलवी कादरी के समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे रसूखदार मौलवी ताहिर अल कादरी के समर्थकों और पुलिस के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई । प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े । टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस को कादरी समर्थकों को हटाने के लिए हवा में गोली चलाते और लाठीचार्ज करते देखा गया । कादरी समर्थकों ने पथराव भी किया । पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने मीडिया को बताया कि पथराव की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलाईं । कादरी के प्रवक्ता शाहिद मुरसलीन ने दावा किया है कि ये झड़पें तब हुयीं जब मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने 10 मिनट तक गोलियां चलायीं। मुरसलीन ने आगे दावा किया कि पुलिस ने कादरी की कार पर भी गोलियां चलायीं और इसकी खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की । बहरहाल, उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है। प्रवक्ता ने बताया कि कादरी सुरक्षित हंै। तहरीक मिनहाज उल कुरान के प्रमुख कादरी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवन्यू में रैली निकाली और सरकार को राष्ट्रीय तथा प्रांतीय एसेंबली भंग करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने घोषणा की कि वह ‘लोगों की लोकतांत्रिक क्रांति’ का नेतृत्व कर रहे हैं । मौलवी की पार्टी ने नेशनल एसेंबली से कुछ किलोमीटर तक शांतिपूर्ण रैली निकालने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन से लिखित समझौता किया था, लेकिन मौलवी ने अधिकारियों को उस समय हैरत में डाल दिया जब उन्होंने अपने समर्थकों से अवरोधकों को उखाड़ फेंकने और संसद के नजदीक स्थित एक चौक की ओर कूच करने को कह दिया । कादरी ने पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों से कहा कि वे अपने अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करें । कनाडाई नागरिक कादरी के अचानक फिर से उभार से पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है । वह पिछले सात साल से देश से बाहर रह रहे थे । कादरी बीते समय में कई विवादों में रहे हैं । वह अपनी पार्टी द्वारा अखबारोें और टेलीविजन पर करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए जाने के बाद पिछले महीने विदेश से लौटे थे। उन्होंने 24 दिसंबर को लाहौर में मीनार ए पाकिस्तान में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था और सरकार को चुनाव सुधारों के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया था ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:55 PM
प्रसिद्ध संगीत कम्पनी 'एचएमवी' बंद होने के कगार पर
400 कर्मचारियों पर संकट

लन्दन। रॉयल बैंक आफ स्काटलैंड और लायड्स ने एचएमवी को और ऋण देने से मना कर दिया है संगीत क्षेत्र की कंपनी बंद होने के कगार पर है। इससे मनोरंजन कंपनी में 4,000 कर्मचारियों पर नौकरी जाने का संकट आ गया है। मेलआनलाइन ने कहा, ‘ ... एचएमवी के बैंकों.. सार्वजनिक क्षेत्र की रॉयल बैंक आफ स्काटलैंड और लायड्स... ने कहा है कि वे एचएमवी को और ऋण देने के पक्ष में नहीं हैं।’ उल्लेखनीय है कि इससे पहले कैमरा कंपनी जेसोप्स के बंद होने से 1,300 कर्मचारी अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब भी यह संभव है कि निवेशक एचएमवी के 230 स्टोर्स के मजबूत नेटवर्क का कुछ हिस्सा या पूरा नेटवर्क खरीदकर अंतिम क्षण कंपनी को बंद होने से बचा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 1921 से स्थापित नाम एचएमवी इतिहास का हिस्सा बन जाएगा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:56 PM
नियंत्रण रेखा पर तनाव : सरकार ने अंधराष्ट्रवाद के प्रति आगाह किया

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटे जाने की घटना को लेकर भाजपा के उग्र बयान के बाद सरकार ने आगाह किया है कि हमारी प्रतिक्रियाएं ‘अंधराष्ट्रवाद’ की हद तक नहीं चली जाएं। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि पेशेवर सेनाएं समझौतों के नियमों का पालन करती हैं। उल्लंघनों पर रणनीतिक जवाब के जरिए जीत पाई जाती है, न कि अंधराष्ट्रवाद से। उनकी टिप्पणी भाजपा नेता सुषमा स्वराज के कड़े बयान के एक दिन बाद आई है। सुषमा ने कहा कि यदि पाकिस्तान शहीद सैनिक हेमराज का सिर नहीं लौटाता है तो भारत को पाकिस्तान से कम से कम 10 सिर लेकर आने चाहिए। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के साथ कल हेमराज के परिवार से मुलाकात के बाद सुषमा ने कहा था कि सवाल यह है कि क्या हम बिना जवाब दिए बैठेंगे और वार्ता में शामिल होंगे? इसीलिए हमने सरकार से कठोर कदम उठाने को कहा है।
तिवारी ने कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि हमारे सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया है उससे समूचे देश में आक्रोश है। सरकार ने न सिर्फ अपना गुस्सा जताकर, बल्कि इसे एक तरह का निर्णायक बिन्दु बताकर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पेशेवर सेनाएं समझौतों के नियमों का पालन करती हैं और इन नियमों के उल्लंघन पर रणनीतिक जवाब से काबू पाया जाता है। तिवारी ने आगे कहा कि उन रणनीतिक कार्रवाइयों का फैसला पेशेवरों पर छोड़ देना ही श्रेयस्कर है। अंधराष्ट्रवाद से बचने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 01:57 PM
‘सेना राष्ट्रीय सुरक्षा पर तमाम चुनौतियों का सामना करने को तैयार’

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना राष्ट्रीय सुरक्षा पर आने वाली तमाम चुनौतियों का सामना करने और दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए तैयार है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटने पर देशभर में उमड़ते रोष की पृष्ठभूमि में देश को यह तसल्ली दी। सेना अध्यक्ष ने 65वें सेना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मानव अधिकारों को मुद्दा उठाया और कहा कि मानव अधिकारों के मामले में भारतीय सेना का रिकार्ड दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय सेना के जवान सियाचिन जैसे मुश्किल इलाकों में काम करते हैं और ‘युद्ध एवं मानव अधिकारों के सिद्धांतों का पालन करते हुए’ अपने फर्ज को अंजाम देते हैं। सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने विभिन्न चुनौतियों के मद्देनजर अभियान की तैयारी को शीर्ष स्तर पर बनाए रखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं देश को तसल्ली देना चाहता हूं कि भारतीय सेना भारतीय सुरक्षा पर आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है ... भारतीय सेना का हर जवान किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है और हम देश की सुरक्षा के लिए कोई भी बलिदान करने को तैयार हैं।’ सेना प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय सेना राष्ट्र की सीमाओं की हिफाजत के लिए और दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए सदा तैयार है ... वह तमाम चुनौतियों से पेशेवर ढंग से निपटती है।’ सिंह ने इस दौरान सेनाओं के आधुनिकीकरण और नागरिक प्रशासन के साथ उनकी समानता का मुद्दा भी उठाया। आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के मंढेर इलाके में पाकिस्तान सेना के हाथों दो भारतीय जवानों की हत्या पर कड़ा रूख अपनाते हुए सेना प्रमुख ने कल पाकिस्तान को चेतावनी के स्वर में कहा था कि भारत को जब जहां चाहे पाकिस्तान से बदला लेने का अधिकार है। सेना के आधुनिकीकरण की योजना का जिक्र करते हुए, जिसमें हमलावर हेलीकाप्टर और अन्य उपकरण सेना में शामिल किए जाने की बात शामिल है, सेना अध्यक्ष ने कहा, ‘हम मशीनों के पीछे काम करने वाले मानव मस्तिष्क की अहमियत समझते हैं।’ सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि सेना के तीनों अंग, थल सेना, वायु सेना और नौसेना तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस मिलकर देश को एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे। उन्होंने इस दौरान सेना के जवानों के कल्याण के लिए प्रत्येक कमान क्षेत्र में पुनर्वास गृह और वृद्धाश्रम खोलने की योजना का भी जिक्र किया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:00 PM
ओरछा अभयारण्य में चार प्रजातियों के 125 गिद्ध मिले

भोपाल। मध्य प्रदेश में टीकमगढ जिले के ओरछा अभयारण्य में पहली बार की गई गिद्धों की गणना में चार प्रजातियों के कुल 125 गिद्ध और उनके घोंसलों का पता चला है। इन गिद्धों में 50 देशी गिद्ध, 63 श्वेत पृष्ठ गिद्ध, नौ गोबर गिद्ध और तीन राजगिद्ध शामिल हैं। हिमालय से उड़कर ओरछा आने वाले प्रवासी गिद्ध सिनेरियस ग्रिफान की पहचान पहली बार ओरछा में की गई, जो बड़ी उपलब्धि है। लखनऊ विश्वविद्यालय की जन्तु विज्ञानी डॉ. अमिता कनौजिया ने गणना की रिपोर्ट अपनी सिफारिशों के साथ पेश कर दी है। वन संरक्षक, वनमंडल टीकमगढ एम सी सिंहल ने बताया कि विश्व में अब मात्र तीन प्रतिशत ही गिद्ध बचे हैं। जिप्स प्रजाति के गिद्धों को आईयूसीएन ने जोखिम वाली प्रजाति में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में भी विगत दो दशक में गिद्धों की संख्या में कमी आई है। इसके मद्देनजर वन विभाग द्वारा गिद्ध संरक्षण के लिए संगोष्ठी के आयोजन सहित विशिष्ट उपाय किए जा रहे हैं। ओरछा में विगत 17 एवं 18 दिसंबर को गिद्ध गणना प्रशिक्षित विशेषज्ञों की छह टीमों के माध्यम से सिनौनिया, क्षत्री समूह, मडोर जहांगीर महल, कोरी गुलेदा और कारीपाडर क्षेत्रों में वैज्ञानिक तरीके से की गई। गणना के दौरान 125 सफेद पृष्ठ गिद्ध, भारतीय गिद्ध (लांग बिल्ड वल्चर), गोबर गिद्ध (इजिप्टियन वल्चर) और राजगिद्ध गिद्धों के चिह्न आवासीय क्षेत्रों में पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक ओरछा अभयारण्य के सिनौनिया क्षेत्र में कुल 14 गिद्ध पाए गए। इनमें एक भारतीय, 11 श्वेत पृष्ठ गिद्ध और दो गोबर गिद्ध शामिल हैं। क्षेत्र में एक घोंसला भी मिला । क्षत्री समूह में गणना के दौरान 35 गिद्ध, तीन गोबर गिद्ध और भारतीय गिद्ध के 14 घोंसले मिले हैं। इसी प्रकार मडोर क्षेत्र में मात्र एक गोबर गिद्ध और एक भारतीय गिद्ध का घोंसला, कोटी गुलेंदा क्षेत्र में छह भारतीय गिद्ध, 17 श्वेत पृष्ठ गिद्ध और तीन राजगिद्ध पाए गए। सिंहल ने बताया कि गिद्धों की 22 प्रजातियां होती हैं जिनमें से 15 पूर्वी देशों और सात पश्चिमी देशों में पाई जाती हैं। गिद्धों के संरक्षण के लिए वन्य-प्राणी कानून में 2002 में संशोधन किए गए और वन्य-प्राणी अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल किया गया।

abhisays
15-01-2013, 02:02 PM
मित्रो, मुझे यह बताते हुए जहां अपार हर्ष है कि आपके मित्र के इस सूत्र की नक़ल अब अन्य फ़ोरम्स पर भी होने लगी है। :hello:




धन्य है चौर्य शास्त्र।
:devil:


अलैक जी, आपने इसके बारे में सूचित काफी अच्छा काम किया है, मेरा ख्याल है हमें इसकी शिकायत उस फोरम के उच्च प्रबंधन से करनी चाहिए। कुछ दिनों पहले उस फोरम के एक सदस्य के सूत्र किसी ने यहाँ उन्ही की id बना कर कॉपी पेस्ट किये थे तो फिर उनकी शिकायत पर हम लोगो ने उस नकली सदस्य की id को निष्क्रिय कर दिया था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:05 PM
फासले ऐसे..., ये कभी सोचा न था, सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था : मुंडा

रांची। झारखंड की सियासत की बेवफाई की टीस राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज कुछ इन शब्दों में बयां की, ‘फासले ऐसे भी होंगे, ये कभी सोचा न था, सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था।’ बारह वर्ष पूर्व बने झारखंड राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद कार्यकाल संपन्न होने से पूर्व ही छोड़ने को मजबूर कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विशेष साक्षात्कार में आज राज्य के विकास के लिए बुने अपने सपनों की चर्चा करते हुए गुलाम अली की गजल की यह पंक्तियां गुनगुनाईं... ‘फासले ऐसे भी होंगे, ये कभी सोचा न था, सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था। वो कि खुशबू की तरह फैला था मेरे चार सू, मैं उसे महसूस कर सकता था छू सकता न था।’ मुख्यमंत्री मुंडा ने दो टूक कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिज्ञों की भी जवाबदेही जनता को तय करनी होगी और झारखंड की जनता में यह समझदारी भी पैदा करनी होगी कि किस राजनीतिक दल या नेतृत्व के साथ उसकी भलाई है। यह पूछे जाने पर कि आखिर कार्यकाल के सिर्फ 28 माह पूरे होने पर मुख्यमंत्री पद से विदाई होने पर उन्हें कोई मलाल है, कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी राज्य में मुख्यमंत्री का इस तरह आना जाना दूरगामी परिणामों को बाधित करने वाला है। मन में अपने सपनों का झारखंड बनाने की कसक तो रह ही जाती है।’ यह पूछे जाने पर कि आखिर झारखंड को आगे ले जाने के उनके सपनों का अब क्या होगा, मुंडा ने कहा, ‘झंझावात के बावजूद संगठन के माध्यम से लगातार काम करेंगे, जिससे राज्य को लाभ मिले और इसे विकास के मार्ग से डिगाया न जा सके।’ मुंडा ने आज खुलासा करते हुए बताया, ‘मुझे झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस तरह के रुख का संकेत कुछ माह पहले से ही मिल रहा था और यह लग गया था कि कुछ इस तरह की परिस्थितियां बनाकर राज्य विरोधी ताकतें विकास योजनाओं में बाधा डाल सकती हैं। लेकिन मैं हमेशा अपने सपनों के अनुसार और राज्य की जनता के सपनों के अनुसार आगे बढते रहने के लिए दृढ संकल्प रहा हूं, अत:इस तरह के व्यवधान से विचलित न होने का प्रयास करता हूं।’ राज्य की राजनीति में इस तरह की हलचल पैदा करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस कितने दोषी हैं, इस सवाल पर मुंडा ने कहा, ‘सभी राजनीतिज्ञ और राजनीतिक दल जनता के प्रति उत्तरदायी हैं और उन्हें यह प्रयास अवश्य करना चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास न टूट जाये।’ उन्होंने कहा, ‘आज की परिस्थितियां हमारे लिये नि:सन्देह दुखदायी है लेकिन राजनीति में अपनी इच्छा महत्व नहीं रखती है।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:07 PM
अलैक जी, आपने इसके बारे में सूचित काफी अच्छा काम किया है, मेरा ख्याल है हमें इसकी शिकायत उस फोरम के उच्च प्रबंधन से करनी चाहिए। कुछ दिनों पहले उस फोरम के एक सदस्य के सूत्र किसी ने यहाँ उन्ही की id बना कर कॉपी पेस्ट किये थे तो फिर उनकी शिकायत पर हम लोगो ने उस नकली सदस्य की id को निष्क्रिय कर दिया था।

अवश्य ... । :cheers:

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 02:19 PM
एटा में युवक को जिंदा जलाया

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के सिधपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्धों से नाराज होकर एक युवक को जिंदा जला दिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सायपुर गांव में लोकपाल नामक व्यक्ति ने कल रात अपनी पत्नी के साथ अवधेश (28) को आपत्तिजनक हालत में पाया था, जिससे आगबबूला होकर उसने उस युवक की पिटाई करके उसे आग लगा दी। उन्होंने बताया कि करीब 90 प्रतिशत जली अवस्था में अवधेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लोकपाल की तलाश शुरू कर दी है।

arvind
15-01-2013, 03:47 PM
मित्रो, मुझे यह बताते हुए जहां अपार हर्ष है कि आपके मित्र के इस सूत्र की नक़ल अब अन्य फ़ोरम्स पर भी होने लगी है। :hello:

आज सुबह मेरे एक बन्धु ने मुझे सूचित किया कि आपके इस सूत्र की सारी ताज़ा ख़बरें उड़ा कर वहां सूत्र बना कर डाली जा रही हैं और सूत्र का नाम भी आपकी नक़ल पर रखा गया है - 'एकदम ताज़ा ख़बरें'। मैंने उन्हें कहा कि वहां शायद अंग्रेज़ी पर प्रतिबन्ध होगा नहीं तो वे पूरा नाम ही कॉपी करते, कॉपी-पेस्ट में भला दिमाग क्यों लगाया जाए? मैंने उन्हें यह भी कहा कि आप वहां नज़र रखें, मैं एक खेल करने जा रहा हूं और इस खेल के तहत आज मैंने एक दिन पुरानी दो-तीन ख़बरें इस सूत्र में पोस्ट कीं।

1. किशोर अपराध में बढोतरी, वर्ष 2011 में 33887 नाबालिग हुए गिरफ्तार, 2. सिक्किम में सजेगी ‘फूलों की मंडी’, 3. पाकिस्तान को सीधा एवं कडा संदेश देने की जरूरत ... । ज़ाहिर है कॉपी-पेस्ट के लिए अक्ल दौडाने की क्या जरूरत है यानी ये ख़बरें भी उस नकली सूत्र में शोभायमान हो रही हैं, वह भी एकदम ताज़ा के रूप में।

धन्य है चौर्य शास्त्र। :devil:
आपने सही कहा है - नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत है। नकल तो कर लिए - अब अक्ल कहा से लाएँगे।

jai_bhardwaj
15-01-2013, 06:41 PM
मित्रो, मुझे यह बताते हुए जहां अपार हर्ष है कि आपके मित्र के इस सूत्र की नक़ल अब अन्य फ़ोरम्स पर भी होने लगी है। :hello:

आज सुबह मेरे एक बन्धु ने मुझे सूचित किया कि आपके इस सूत्र की सारी ताज़ा ख़बरें उड़ा कर वहां सूत्र बना कर डाली जा रही हैं और सूत्र का नाम भी आपकी नक़ल पर रखा गया है - 'एकदम ताज़ा ख़बरें'। मैंने उन्हें कहा कि वहां शायद अंग्रेज़ी पर प्रतिबन्ध होगा नहीं तो वे पूरा नाम ही कॉपी करते, कॉपी-पेस्ट में भला दिमाग क्यों लगाया जाए? मैंने उन्हें यह भी कहा कि आप वहां नज़र रखें, मैं एक खेल करने जा रहा हूं और इस खेल के तहत आज मैंने एक दिन पुरानी दो-तीन ख़बरें इस सूत्र में पोस्ट कीं।

1. किशोर अपराध में बढोतरी, वर्ष 2011 में 33887 नाबालिग हुए गिरफ्तार, 2. सिक्किम में सजेगी ‘फूलों की मंडी’, 3. पाकिस्तान को सीधा एवं कडा संदेश देने की जरूरत ... । ज़ाहिर है कॉपी-पेस्ट के लिए अक्ल दौडाने की क्या जरूरत है यानी ये ख़बरें भी उस नकली सूत्र में शोभायमान हो रही हैं, वह भी एकदम ताज़ा के रूप में।

धन्य है चौर्य शास्त्र। :devil:



अलैक जी, आपका अनुगमन तो हो रहा है .....यह अच्छी बात है।
संत अलैक आगे आगे .....चेले और अनुचर पीछे पीछे .........
भला पुष्प भी अपनी खुशबू को कभी रोकता है !!! खुशबू ही तो उसकी पहचान है ....

mavali
15-01-2013, 07:20 PM
:giggle::giggle::giggle::giggle:.................. .....:laughing:

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 08:03 PM
अलैक जी, आपका अनुगमन तो हो रहा है .....यह अच्छी बात है।
संत अलैक आगे आगे .....चेले और अनुचर पीछे पीछे .........
भला पुष्प भी अपनी खुशबू को कभी रोकता है !!! खुशबू ही तो उसकी पहचान है ....

आपने एकदम सही कहा जय भाई, तभी तो मैंने प्रसन्नता व्यक्त की है। यह अच्छा ही है कि समाचार कुछ और लोगों तक पहुंचें, किन्तु 'साभार' सहित। :devil:

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 08:07 PM
:giggle::giggle::giggle::giggle:.................. .....:laughing:

आपको 'इतनी सारी' हंसी क्यों आई, समझ नहीं पाया मित्र मवाली। :scratchchin:

dipu
15-01-2013, 08:31 PM
अलैक जी, आपने इसके बारे में सूचित काफी अच्छा काम किया है, मेरा ख्याल है हमें इसकी शिकायत उस फोरम के उच्च प्रबंधन से करनी चाहिए। कुछ दिनों पहले उस फोरम के एक सदस्य के सूत्र किसी ने यहाँ उन्ही की id बना कर कॉपी पेस्ट किये थे तो फिर उनकी शिकायत पर हम लोगो ने उस नकली सदस्य की id को निष्क्रिय कर दिया था।

jaisa ki aaj hua abhi ji

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 10:16 PM
छात्रा से बलात्कार, शिक्षक गिरफ्तार, अधिकारी निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ के धमतरी जिले में स्कूली छात्रा से बलात्कार के मामले में आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा संकुल केंद्र समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है। धमतरी जिले के कलेक्टर एन एस मंडावी ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के नगरी विकासखण्ड के एक हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना के बाद जिला प्रशासन ने आरोपी सहायक शिक्षक (पंचायत) हेमंत चौरसिया और संकुल केन्द्र समन्वयक रमेश कुमार नागेश के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसे निलंबित कर दिया गया है। मंडावी ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में संकुल केन्द्र समन्वयक रमेश कुमार नागेश को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नागेश पर आरोप है कि उसने नगरी विकासखण्ड के एक शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक चौरसिया द्वारा एक छात्रा के साथ बलात्कार किए जाने की घटना के बारे में जानकारी होने के बावजूद समय पर उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी तथा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में जिला प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी दीपक आनंदीकर, शासकीय हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य रशिक मंजरी नागवंशी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव की प्राचार्य प्रभा ठाकुर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। राज्य के धमतरी जिले में इस महीने की 13 तारीख को एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसके स्कूल के एक शिक्षक ने उसके साथ 13 दिसंबर को बलात्कार किया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक हेमंत चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 10:25 PM
पति को बांध कर पत्नी से किया सामूहिक दुराचार

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराउ कस्बे में कल रात आठ बदमाशों ने एक घर में घुस कर पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुराचार किया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिकन्दराराउ कस्बे के पुरदिल नगर में भरत सिंह के घर में आठ बदमाश घुस गये और उसको बंधक बनाकर उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुराचार किया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला को घायलावस्था में अलीगढ मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 10:51 PM
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को अगुवा कर हरियाणा के फरीदाबाद में एक कमरे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बालिका को मुक्त करा लिया है। पुलिस के अनुसार गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा से अगवा की गई 17 वर्षीय बालिका का पिछली 7 जनवरी को घर से खेत पर काम पर जाने के दौराना गांव के ही युवक जयप्रसाद सिंह ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ फरीदाबाद ले गया। आरोपी ने बालिका को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने इसकी सूचना मिलने पर आरोपी जयप्रसाद के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे फरीदाबाद से कल गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया है। अगवा बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी जयप्रसाद के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 10:52 PM
राजस्थान में मैला ढोने की प्रथा आज भी है

जयपुर। राजस्थान में मैला ढोने की अमानवीय प्रथा जारी है। जनगणना 2011 के मुताबिक 2572 शुष्क शौचालय ऐसे है जिनकी सफाई मानव द्वारा की जाती है। 8781 शौचालय ऐसे जिनकी सफाई जानवर करते है एवं 9406। शौचालय ऐसे है जिनका मल नालियों में बहा दिया जाता है। देश भर से मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने का अलख जगाने के लिये 30 नवम्बर को भोपाल से रवाना हुई राष्ट्रीय गरिमा अभियान की मैला मुक्ति यात्रा आज जयपुर पहुंच रही है। यह यात्रा 15 और 16 जनवरी को जयपुर में मैला ढोने वाले समुदायों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें इस प्रथा को त्यागने का संदेश देगी। राष्ट्रीय गरिमा अभियान का मानना है कि उक्त सभी शौचालयों में मैला ढोने की प्रथा जारी है एवं इनमें हजारों की तादाद में दलित समुदाय के लोगों के द्वारा मैला ढोने का कार्य किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न जिलों में मैला ढोने की अमानवीय प्रथा की समाप्ति के लिये प्रयास किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 10:52 PM
पाकिस्तान की हरकत सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम : जोशी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय सैनिक का सिर काट देने सहित पाकिस्तानी सेना की हाल की कारवाई को देश की अवमानना और सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस हरकत का उचित जवाब दिया जाना चाहिये। हालांकि, उन्होंने कहा कि उचित जवाब क्या होगा इस बारे में कोई भी निर्णय सरकार अथवा सेना पर छोड़ दिया जाना चाहिये। जोशी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘हमारे सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ उससे देश की अवमानना होती है, यह सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम है। पूरा देश पाकिस्तान की इस हरकत से नाराज है। सरकार ने क्यों कदम नहीं उठाया।’ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.बी. बर्धन ने भी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की हाल की कारवाई की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के साथ जो कुछ किया गया वह अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत ‘‘युद्ध अपराध’’ की श्रेणी में आता है। सभी को इसका विरोध करना चाहिये। जोशी ने कहा कि सरकार को जनता को भरोसा देना चाहिये कि देश उसके हार्थों में सुरक्षित है और वह देश के मान सम्मान की रक्षा करने के लिये हर जरुरी कदम उठायेगी। पाकिस्तानी सेना ने गत सप्ताह जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों की हत्या करके उसमें से एक का सिर काटकर अपने साथ ले गये। इस घटना के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है और देश में पाकिस्तान की इस कारवाई से रोष बढा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:08 PM
कांग्रेस चिन्तन शिविर की तैयारियां अन्तिम चरण में

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जयपुर में 18 और 19 जनवरी को राष्ट्रीय चिन्तन शिविर और 20 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक की तैयारियों को लेकर आज सन्तोष जताया। चिन्तन शिविर आयोजन से जुडे वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा ओैर महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने चिन्तन शिविर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि तैयारियां अपेक्षा से अच्छी है। उन्होंने कहा कि वह तैयारियों का जायजा लेने आये हैं ताकि बाद में किसी को कोई असुविधा नहीं हो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वोरा, अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, अम्बिका सोनी और मुकुल वासनिक दिल्ली से जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान समेत आयोजन से जुडे मंत्रियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। राज्य के शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आगरा रोड पर निर्माणाधीन सुरंग का लोकार्पण करेंगे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:08 PM
कांग्रेस ने सुषमा की टिप्पणी की आलोचना की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज भाजपा नेता सुषमा स्वराज की ‘एक सिर के बदले दस सिर’ लाने की टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करना उचित नहीं है । पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस तरह के बयान देना या इस तरीके से इस मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं है ।’ उन्होंने कहा कि उनका बयान उचित नहीं है और भाजपा को ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए । संवाददाताओं ने उनसे सुषमा स्वराज की कल की उस टिप्पणी के बारे में प्रतिक्रिया पूछी थी कि अगर पाकिस्तान शहीद सैनिक हेमराज का सिर नहीं लौटाता तो भारत को पाकिस्तान से कम से कम दस सिर लाना चाहिए । अल्वी ने इस सवाल को टाल दिया कि एक सैनिक के सिर काटने की घटना के मद्देनजर क्या वह कारगिल जैसे संघर्ष की स्थिति देख रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘कोई भी नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होगा । हम हर तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं । लेकिन हम युद्ध नहीं चाहते, दोस्ती चाहते हैं ।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने हालांकि पाकिस्तान में आंतरिक गड़बड़ियों के बारे में कुछ बोलने से यह कहते हुए इंकार किया कि यह उनका अंदरूनी मामला है ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:09 PM
पुणे विस्फोट मामले में गिरफ्तार आरोपी निर्दोष : परिवार ने किया दावा

शिरडी। पुणे में पिछले साल हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार संदिग्ध बंटी जहांगीरदार के परिवार ने दावा किया है कि वह निर्दोष है। अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर निवासी 40 वर्षीय बंटी को महाराष्ट्र एटीएस ने 13 जनवरी को पकड़ा था। मुंबई की एक मकोका अदालत ने बंटी को 24 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक अगस्त को हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पकडा जाने वाला वह आठवां संदिग्ध है। बंटी की मां रजिया जहांगीरदार ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और वह किसी भी तरीके से विस्फोटों से जुड़ा हुआ नहीं है। उन्होंने कल रात अहमदनगर में कहा कि बंटी विस्फोटों में शामिल नहीं था लेकिन एटीएस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। बंटी के बड़े भाई अनवर ने कहा कि उसे पुलिस ने कई बार पकड़ा है और बाद में उसे छोड़ दिया जाता रहा है। उन्होने कहा, ‘अगर वह दोषी है तो हम नहीं जानते कि पुलिस उसे क्यों छोड देती है।’ दूसरी ओर एटीएस के अनुसार बंटी कम तीव्रता वाले विस्फोट को अंजाम देने वाली साजिश में शामिल था। उन विस्फोटों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:09 PM
स्टाक गुरू घोटाला: मित्तल, खैरे का आमना-सामना कराने की योजना

नई दिल्ली। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सीबीआई की अब उप आयकर आयुक्त योगेन्द्र मित्तल का स्टाक गुरू के प्रवर्तक उल्हास खैरे के साथ आमना-सामना कराने की योजना है। उल्हास फिलहाल जांच एजेंसी की हिरासत में है। खैरे के आरोप के बाद सीबीआई ने तलाशी ली थी। उसने कहा है कि आयकर अधिकारी उसके रेवारी स्थित आवास से 40 करोड़ रुपये लेकर चला गया। इसके अलावा उसने अपनी कंपनी के खिलाफ मामले को हल्का करने के लिये 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बात कही है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार हालांकि एजेंसी ने तलाशी तथा सभी दस्तावेज देखने के बाद 2 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति का पता लगाया। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी जल्दी ही मित्तल के संबंधियों के खातों तथा संपत्ति का ब्योरा खंगालेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कुछ संपत्ति उनके नाम पर तो नहीं ली गयी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने आरोप के सिलसिले मित्तल से आज यहां उसके आवास पर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मित्तल ने स्टाक गुरू घोटाला के मुख्य आरोपी से रिश्वत लेने की बात से इनकार किया। उनका कहना है कि मामले को साफ करने के लिये मित्तल और खैरे को आमने-सामने कराया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:12 PM
दिल्ली सामूहिक बलात्कार
स्कूल प्रधानाध्यापक ने आरोपी को नाबालिग बताया

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात के मामले में पकड़े गए एक आरोपी के स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा है कि लड़के की उम्र अभी 17 साल और छह महीने है। यह आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के भवानीपुर स्थित एक स्कूल का छात्र रह चुका है। उसने स्कूल में महज तीसरी कक्षा तक पढाई की है। स्कूल के मौजूदा और पूर्व प्रधानाध्यपकों ने बाल न्याय बोर्ड के समक्ष आज कहा कि वे लड़के की पहचान नहीं कर सकते लेकिन इतना जानते हैं कि उसने 2002 में स्कूल में दाखिला लिया था। बोर्ड की अध्यक्षता प्रधान मजिस्ट्रेट गीतांजलि गोयल कर रही थीं। पूर्व प्रधानाध्यापक ने कहा कि दाखिले के समय लड़के के पिता उनके पास आए थे और कहा था कि उसका जन्म चार जून, 1995 का है। उन्होंने आगे कहा कि दाखिले के समय वे बच्चों के अभिभावकों से जन्म प्रमाण पत्र की मांग नहीं करते। प्रधानाध्यापक ने कहा, ‘हम इसे आधिकारिक रिकार्ड के तौर पर लेते हैं आगे के सत्रों में इसी का अनुसरण किया जाता है। ऐसे में कोई संदेह नहीं किया जा सकता।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:12 PM
महिला कर्मचारी के बलात्कार मामले से डाक्टर बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपने अस्पताल में एक महिला कर्मचारी से कई बार बलात्कार करने के आरोप से एक डाक्टर को इस आधार पर बरी कर दिया कि कथित पीड़िता की गवाही ‘भरोसेमंद’ नहीं है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने टैबलेट के रूप में जहर दे कर और गलत तरीके से बंद कर एवं डरा-धमका कर एक महिला के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोप से डा. प्रमोदकुमार को बरी कर दिया। अभियोजन के अनुसार, कुमार ने किसी तरह की सम्मोहनकारी सामग्री दे कर सितंबर और अक्तूबर 2009 में जहांगीर पुरी में अपने अस्पताल में और रोहिणी में अपने दोस्त के मकान में एक महिला के साथ कई बार बलात्कार किया। अदालत ने रेखांकित किया कि महिला ने पहले भी एक अन्य व्यक्ति पर इसी तरह के आरोप लगाए थे कि उसने उसे धोखा दिया और शादी के झूठे वादे पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बहरहाल, सुनवाई के दौरान महिला ने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए क्योंकि वह इस मामले को पहले ही निबटा चुकी थी। अदालत ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ महिला की पिछली शिकायत प्रासंगिक है क्योंकि यह इंगित करती है कि दोनों शिकायतें वस्तुत: एक जैसी है और दोनों शिकायतों में जयनारायण गवाह है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:12 PM
भाजपा ने ‘भड़काऊ भाषण’ के आरोप में स्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दिया

हैदराबाद। भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई ने कुरनूल जिले में कथित रूप से भड़काउ भाषण देने वाले धार्मिक नेता स्वामी कमलानंद भारती की गिरफ्तारी के विरोध में आज यहां धरना दिया। भाजपा ने नारायणगुडा क्रास रोड पर धरना दिया एवं मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी का पुतला जलाया और आरोप लगाया कि स्वामी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। इस धरने में भाजपा महासचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एन रामाचंदर राव और ग्रेटर हैदराबाद भाजपा प्रमुख बी वेंकट रेड्डी भी शामिल हुये। धरने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बंडारु दत्तात्रेय ने आरोप लगाया कि स्वामी को अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय की सहानुभूति पाने के लिये गिरफ्तार किया गया। दत्तात्रेय ने कहा कि ओवैसी की गिरफ्तारी एक बड़ा नाटक था, लेकिन स्वामी को चेरापल्ली कारागार भेजे जाने से पहले उनकी गिरफ्तारी को गुप्त रखा गया। गौरतलब है कि हैदराबाद के पुराने शहर में मीरचौक पुलिस ने 10 जनवरी को देवालय परिरक्षण समिति के अध्यक्ष स्वामी कमलानंद भारती के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था रहमान नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि धार्मिक नेता ने नौ जनवरी को शहर के इंदिरा पार्क में एक बैठक के दौरान ‘भड़काऊ भाषण’ दिया था। पुलिस ने स्वामी को यहां एक अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:13 PM
मदेरणा, बिश्नोई की मेडिकल रिपोर्ट के लिए सीबीआई ने किया अदालत का रुख

जोधपुर। भंवरी देवी की हत्या के आरोपी राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई की मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए सीबीआई ने आज एक स्थानीय अदालत का रुख किया । गौरतलब है कि मदेरणा और बिश्नोई का अभी यहां के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है । सीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एससी एसटी मामले) की अदालत में आज याचिका दायर की । जांच एजेंसी का अंदेशा है कि दोनों आरोपियों के उनके गृह जिले में होने से मामले की तफ्तीश पर असर पड़ सकता है । सीबीआई के वकील अशोक जोशी ने कहा कि मदेरणा और बिश्नोई को जयपुर जेल और अजमेर जेल भेजा गया था । ऐसा करने की वजह यह थी कि सीबीआई को डर था कि जोधपुर में उनकी मौजूदगी से जांच पर असर पड़ सकता है और गवाहों को भी प्रभावित किया जा सकता है । जोशी ने कहा, ‘लेकिन इन कोशिशों के बावजूद चूंकि वे जोधपुर में ही हैं तो ऐसे में सीबीआई का उन्हें यहां से बाहर रखने का मकसद पूरा नहीं होता । हम चाहते हैं कि दोनों को जोधपुर से बाहर रखा जाए ।’ बिश्नोई पिछले तीन महीनों से जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और उन्होंने दो बार स्वास्थ्य के आधार पर जमानत भी मांगी थी जिसे खारिज कर दिया गया । बाद में उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मुख्य आरोपी मदेरणा भी पिछले दो महीनों से यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:16 PM
हेमराज के गांव में बना हेलीपैड, आई बिजली, बनी सड़क

खैरार। उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बसा गांव खैरार भारत के आम गांवों की तरह है जहां एक अच्छी सड़क और स्कूल नहीं है । यह गांव अपने जांबाज बेटे हेमराज की मौत से गमगीन है जिसकी पाक सैनिकों ने सिर काटकर हत्या कर दी थी । लेकिन जल्द ही यहां पर चीजें बदल सकती हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा नेताओं नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज जैसे शीर्ष नेताओं की यात्रा के साथ ही प्रशासन ने यहां बहुत तेजी से एक हेलीपैड और एक सड़क बना दी और निष्क्रिय पड़े एक ट्रांसफार्मर को बदल दिया । यह गांव शेर नगर के नाम से भी जाना जाता है जो दिल्ली से करीब 160 और मथुरा से 50 किलोमीटर दूर है । एक सप्ताह पहले तक जब नेता इस गांव में शहीद हेमराज के परिवार से मिलने के लिये नहीं आये थे तो गांव में जगह जगह कीचड़ भरा था और यहां जाना संभव नहीं था । गांव वालों ने बताया कि बिजली का एक ट्रांसफार्मर कई महीनों से खराब पड़ा था जिससे गांव में अंधेरा रहता था । यहां तक हेमराज का अंतिम संस्कार सेना और आम लोगों के वाहनों की हेडलाइट के प्रकाश में हुआ था । हेमराज की पत्नी के चाचा द्रौपाल सिंह ने बताया कि लेकिन यह सब रविवार को बदल गया जब प्रशासन ने अत्यंत तेजी दिखाते हुये कीचड़ पर सूखी मिट्टी डालकर अस्थायी सड़क बना दी, गांव के पास एक हेलीपैड बना दिया और बिजली का ट्रांसफर भी बदल गया । यमुना नदी के तट पर स्थित गांव की जमीन बहुत उपजाउ है और गांव के ज्यादातर लोगों के आजीविका का साधन कृषि है । यहां तक कि हेमराज के भाई पूरन और जय सिंह भी किसान हैं । गांव में स्कूल नहीं है, इसलिये बच्चे पैदल या साइकिल से पढाई के लिये चाथा जाते हैं । यहां के ज्यादातर बच्चे यह महसूस करते हैं कि वे मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं और सेना में शामिल होना चाहते हैं जो उनके उद्धार का एकमात्र रास्ता है । चौदह वर्षीय राजवीर ने कहा, ‘हेमराज भैया ने अपनी जान देश पर न्यौछावर कर दी । अब सब उनके बारे में बातचीत कर रहे हैं, हमारे गांव में पत्रकारों, नेताओं और अन्य शीर्ष पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की बाढ सी आ गई है । इससे पहले हमारे पास एक अच्छी सड़क और बिजली तक नहीं थी ।’ राजवीर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मैं एक बेहतर जीवन पा सकता हूं और उनके नक्शेकदम पर चलकर अपनी पहचान बना सकता हूं और सेना में शामिल हो सकता हूं ।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:17 PM
आपात स्थिति के लिए एक ही नंबर पर परामर्श पत्र जल्द : खुल्लर

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई सभी आपात सेवाओं के लिये साझा यानी एक ही फोन नंबर स्थापित करने के बारे में तीन सप्ताह के भीतर विचार-विमर्श शुरू करेगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा, ‘हां, हम इस पर काम कर रहे हैं। परामर्श पत्र तीन सप्ताह के भीतर आना चाहिए।’ कई देशों में आपात सेवाओं के लिये एक ही नंबर है। इन नंबरों को आपात सेवा नंबर या सार्वभौमिक आपात टेलीफोन नंबर कहा जाता है। इसी तर्ज पर यहां भी इसी प्रकार का आपात नंबर शुरू किये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत काल करने वाला किसी भी प्रकार की आपात सहायता के लिये उस नंबर पर काल सकता है। उदाहरण के लिये अमेरिका में आपात टेलीफोन नंबर 911 है। ट्राई के सचिव राजीव अग्रवाल ने कहा कि नियामक ने एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें प्रमुख पक्षों ने भाग लिया। सरकार तथा उद्योग सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय काल करने के तुंरत बाद उसका ठिकाने का पता लगाने समेत अत्याधुनिक विशेषताओं वाला साझा नंबर स्थापित करने के लिये हैदराबाद में परीक्षण कर रहा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:18 PM
ककैटो बांध पर दो आदिवासी बालाओं से बलात्कार

शिवपुरी (मप्र) । शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना अंतर्गत ककैटो बांध पर आदिवासी समुदाय की दो नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। बलात्कार की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बांध स्थल पर हंगामा किया और ठेकेदार के कर्मियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार का तथा बलवा करने के आरोप में दर्जन भर ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी सगे भाई बताए जाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोवर्धन गांव के पास ककैटो बांध के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के परिवार की दो आदिवासी बालिकाएं काम कर रही थीं। उनकी उम्र क्रमश: 14 साल और 15 साल है। गणेश और लक्ष्मण साहू ने नौ एवं 13 जनवरी को इन बालिकाओं के साथ दुष्कृत्य किया। दोनों 14 जनवरी को इन बालिकाओं को कार से ले गए और आगे जाकर रास्ते में उतार कर चले गए। बताया जाता है कि गणेश और लक्ष्मण उड़ीसा से यहां आए थे। दोनों सगे भाई हैं और वाहन चालक एवं इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:19 PM
श्रीलंका की बर्खास्त न्यायाधीश ने कहा
मैं कानूनी रूप से अब भी मुख्य न्यायाधीश

कोलंबो। श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश के पद से हटाई गई शिरानी भंडारनायके ने आज कहा कि उनका अब भी मानना है कि वह कानूनी रूप से देश की मुख्य न्यायाधीश हैं। शिरानी ने उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पर खतरा होने की आशंका जताई। संसद द्वारा महाभियोग का सामना करने वाली श्रीलंका की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘स्वतंत्र न्याय पालिका’ के पक्ष में खड़े होने पर उन्हें गलत ढंग से परेशान किया गया। उन्होंने अपनी बर्खास्तगी को वैध नहीं मानते हुए कहा, ‘मैं अब भी व्यवस्थित रूप से नियुक्त वैध मुख्य न्यायाधीश हूं।’ शिरीन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें गलत ढंग से परेशान और अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह बुरे वक्त से गुजरी हैं और उन्हें अपनी तथा पति और बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा जीवन खतरे में है। हम सभी तीनों खतरे में हैं।’ शिरीन ने उनके खिलाफ संसदीय समिति की जांच प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:20 PM
‘बंगाल लीड्स’ सम्मेलन का दूसरा संस्करण एक मजाक : विपक्ष

कोलकाता। कांग्रेस और वाम मोर्चा ने हल्दिया में शुरू हुए पश्चिम बंगाल सरकार के ‘बंगाल लीड्स’ सम्मेलन की आलोचना करते हुए इसे नाकाम और औद्योगिक सम्मेलन का ‘मजाक’ बताया। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, ‘औद्योगिक सम्मेलन शुरू हो गया है लेकिन बड़े उद्योगपति नहीं दिखे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’ माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि हालांकि उनकी पार्टी राज्य के औद्योगिकीकरण के पक्ष में है लेकिन हल्दिया सम्मेलन का दूसरा संस्करण इस दिशा में किसी नए कदम के साथ नहीं आया। मिश्र ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का भाषण दिशाहीन था और कार्यक्रम के पहले दिन के अंतिम भाग में संगीतमय कार्यक्रम हुआ जो किसी औद्योगिक सम्मेलन में अच्छा नहीं लगता।’ ममता बनर्जी द्वारा सम्मेलन के दौरान गुजरात का जिक्र किए जाने पर मिश्र ने कहा कि बनर्जी ही गुजरात के इस आर्थिक विकास के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि उनकी वजह से ही टाटा मोटर्स सिंगुर छोड़कर गुजरात स्थित साणंद चली गयी। अब्दुल मन्नान ने सम्मेलन की आलोचना करते हुए इसे ‘मजाक’ बताया जो एक संगीत कार्यक्रम के साथ खत्म हुआ और जिसमें कुछ उद्योगपति एवं सुदीप बंधोपाध्याय समेत कई तृणमूल नेता शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘इससे ज्यादा नाटकीय कुछ नहीं हो सकता।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:20 PM
ममता ने बनाया उद्योगपतियों को गवैया

कोलकाता। हल्दिया में हो रहे औद्योगिक सम्मेलन, ‘बंगाल लीड्स’ के दूसरे संस्करण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संजीव गोयनका और सीके धनुका जैसे उद्योगपतियों को आज जोर देकर गाने के लिए मजूबर कर दिया। आरपी संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष गोयनका और धुनसेरी समूह के अध्यक्ष धनुका ने ममता के जोर देने पर माइक्रोफोन उठाकर ‘ऐ प्यारे मेरे प्यारे वतन’ गीत गाना शुरू किया। जहां धनुका गाना गा रहे थे, वहीं गोयनका पीछे से गुनगुना रहे थे। इसके तुंरत बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंधेपाध्याय और मुख्यमंत्री समेत मंच पर बैठे सभी लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा बंगाली गीत ‘एकला चलो रे’ गाया। उद्घाटन समारोह राष्ट्र गान के साथ खत्म हुआ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:34 PM
आदिवासी बालाओं के साथ बलात्कार के आरोप में दो गिरफ्तार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बूडदा की दो आदिवासी नाबालिग लडकियों के साथ ओडिशा के दो लोगों द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह दुष्कृत्य आज उस समय उजागर हुआ जब दोनों पीडित लडकियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने बलात्कार करने, जान से मारने की धमकी देने तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गोवर्धन थाने के थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुये गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम गणेश साहू और लक्ष्मण साहू निवासी वीरमहाराजपुर, ओडिशा बताये हैं। उन्होने बताया कि ग्राम बूडदा के पास अपर ककेटो डेम निर्माण काम चल रहा है। उस पर दोनों लडकियां काम करने जाती थीं वहीं पर उक्ता दोनों आरोपी भी काम करते है। आरोपी गणेश साहू ने गत 12 जनवरी को आदिवासी 14 वर्षीय लडकी के साथ तथा गत 9 जनवरी को आरोपी लक्षमण ने आदिवासी 15 वर्षीय लडकी के साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मार दिये जाने की धमकी दी। कल रात जब दोनों पीडिताऐं बूडदा स्थित अपने घर लौटीं तब उन्होने इसकी जानकारी परिजनों को दी और आज सुबह दोनों ने गोवर्धन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:34 PM
आश्रम दुष्कर्म मामले मे कलेक्टर और एस पी को कारण बताओ नोटिस

जगदलपुर। छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के झारियामारी में स्थित कन्या आश्रम की नाबालिग एक दर्जन छात्राओं के साथ वहीं पदस्थ दो कर्मचारियों द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में अब जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जारी होने की संभावना प्रबल हो गई। राज्य प्रशासन के सूत्रों के अनुसार झारियामारी कन्या आश्रम में वही पदस्थ शिक्षाकर्मी एंव चौकीदार द्वारा लंबे समय तक इन बालिकाओं के साथ बलात्कार किये जाने के मामले भारी तूल पकड लिया है। इस बालात्कार कांण्ड के दोनो आरोपी सहित आश्रम अधीक्षिका पर बार्खास्तगी की गाज गिर चुकी है तथा नरहरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब बारी जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस होना लगभग तय है। विभागीय सूत्रों के अनुसार झारियामारी बलात्कार काण्ड को केन्द्र सरकार द्वारा गंभीरता के लिए जाने के बाद राज्य शासन भी इस अतिसंवेदनशील मामले में विस्तृत जानकारी मंगवा कर इस कांड में किसी भी प्रकार की कोताही और उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की ठान चुकी है। इस कन्या आश्रम में छात्राओं के साथ लंबे समय से दुष्कर्म हो रहा था। इस मुख्य कारण सामने आया है कि इस इलाके के जिम्मेदार उच्च उच्चाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण को गंभीरता से न लेकर समय समय पर आश्रमों का निरीक्षण भी नहीं करना है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:36 PM
पाकिस्तान की हरकत सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम :जोशी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय सैनिक का सिर काट देने सहित पाकिस्तानी सेना की हाल की कारवाई को देश की अवमानना और सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस हरकत का उचित जवाब दिया जाना चाहिये। हालांकि, उन्होंने कहा कि उचित जवाब क्या होगा इस बारे में कोई भी निर्णय सरकार अथवा सेना पर छोड़ दिया जाना चाहिये। जोशी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘हमारे सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ उससे देश की अवमानना होती है, यह सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम है। पूरा देश पाकिस्तान की इस हरकत से नाराज है। सरकार ने क्यों कदम नहीं उठाया।’ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.बी. बर्धन ने भी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की हाल की कारवाई की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के साथ जो कुछ किया गया वह अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत ‘युद्ध अपराध’ की श्रेणी में आता है। सभी को इसका विरोध करना चाहिये। जोशी ने कहा कि सरकार को जनता को भरोसा देना चाहिये कि देश उसके हार्थों में सुरक्षित है और वह देश के मान सम्मान की रक्षा करने के लिये हर जरुरी कदम उठायेगी। पाकिस्तानी सेना ने गत सप्ताह जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में घुसकर दो भारतीय सैनिकों की हत्या करके उसमें से एक का सिर काटकर अपने साथ ले गये। इस घटना के बाद सीमा पर तनाव बना हुआ है और देश में पाकिस्तान की इस कारवाई से रोष बढा है।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:38 PM
अशरफ ने कादरी के खिलाफ नेताओं को एकजुट करने का शुरू किया अभियान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रभावशाली मौलवी ताहिर उल कादरी के बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ राजधानी इस्लामाबाद पहुंचने के बीच देश के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने लोकतांत्रिक प्रणाली को ‘बरकरार’ रखने के लिए पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ सहित शीर्ष नेताओं को अपने पक्ष में करने का आज अभियान शुरू किया। व्यापक चुनाव सुधारों की मांग को लेकर कादरी के हजारों लोगों के साथ इस्लामाबाद के बीचोंबीच पहुंचने के कई घंटों बाद अशरफ ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए शरीफ, पीएमएल-क्यू प्रमुख चौधरी शुजात हुसैन, अवामी नेशनल पार्टी नेता असफंदयार वली खान, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट प्रमुख अल्ताफ हुसैन और पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी नेता महमूद खान अचकजई को फोन किया। अशरफ के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री की नेताओं से चर्चा के दौरान संविधान और लोकतांत्रिक प्रणाली को बरकरार रखने पर आम सहमति बनी। नेताओं ने यह स्वीकार किया कि देश में लोकतंत्र महान बलिदानों और जनता के संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है और इसकी किसी भी कीमत पर रक्षा की जाएगी।’ बयान में नेताओं के हवाले से कहा गया है, ‘संविधान को पलटने, लोकतांत्रिक व्यवस्था को पटरी से उतारने या असंवैधानिक उपायों से सख्ती से निपटा जाएगा।’ अशरफ ने नेताओं से सम्पर्क उर्जा परियोजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी के आदेश देने से कुछ समय पहले किया। अशरफ ने कहा कि उनकी सरकार कादरी के विरोध पर संयम, धैर्य और सहिष्णुता का परिचय दे रही है और इसे ‘कमजोरी के प्रतीक’ के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘किसी को भी अपना निजी एजेंडा लादने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’ बयान में कहा गया है कि अशरफ के साथ बातचीत के दौरान नेता इस बात पर सहमत हुए कि ‘सभी लोकतांत्रिक और राजनीतिक ताकतों का पूरा जोर अगले आम चुनावों की तैयारियों और इस बात पर होना चाहिए चुनाव आयोग की देखरेख में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से कराये जाएं।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:39 PM
मनमोहन ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश

नई दिल्ली। चुप्पी तोडते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पिछले सप्ताह भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग करने की हरकत के बाद सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता। सिंह ने कहा कि लांस नायक हेमराज का सिर धड से अलग करने की इस बर्बर हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान इस बात को समझेगा। जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आठ जनवरी की घटना को लेकर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में सिंह ने कहा कि इस बर्बर हरकत के बाद पाकिस्तान के साथ सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता । पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर उनके शव क्षत विक्षत कर दिये थे। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की ओर से सेना दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में सिंह संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। विकल्पों के बारे में सवाल किये जाने पर सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान को लेकर विकल्पों की चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकते ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:40 PM
ब्रिटेन ने बीमा ब्रोकर हरबिंदर पनेसर पर प्रतिबंध लगाया

लंदन। ब्रिटेन के वित्तीय सेवा प्राधिकरण (एफएसए) ने आज कहा कि उसने बीमा ब्रोकर हरबिंदर पनेसर पर वित्तीय सेवा उद्योग में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पनेसर के खिलाफ यह कदम अपने कारोबार से धन के गबन तथा जाली पालिसी बेचने के आरोप में उठाया गया है। प्राधिकरण ने पनेसर पर 2,12,237 पौंड (1.8 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। पनेसर साउथ वेल्स की मोटर ब्रेकडाउन बीमा कंपनी मोटोकेयर इलीट में निदेशक था। एफएसए के बयान में कहा गया है, वित्तीय सेवा प्राधिकरण ने आज बीमा ब्रोकर हरबिंदर पनेसर पर वित्तीय सेवा उद्योग में कारोबार पर रोक लगा दी तथा उस पर 2,12,237 पौंड का जुर्माना लगाया गया है। एफएसए की जांच में खुलासा हुआ कि अगस्त 2008 से दिसंबर 2010 के दौरान पनेसर ने इलरट तथा एक पूर्व बीमा ब्रोकर फर्म मोटोकेयर वारंटीज लिमिटेड से 1,80,000 पौंड का गबन किया। पनेसर की गड़बड़ी के कारण 6,000 से अधिक ग्राहकों के पास मोटर खराबी (ब्रेकडाउन) बीमा कवर नहीं रहा जबकि उन्होंने इसके लिए भुगतान किया था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:45 PM
अमीरों पर अधिक कर लगाने के खिलाफ है उद्योग जगत

नई दिल्ली। उद्योग मंडलों ने अमीरों पर अधिक कर लगाने के किसी भी प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि ऐसी नकारात्मक नीतियों से कामधंधा करने वालों का विश्वास डगमगा सकता है। उद्योग मंडल फिक्की ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन के समक्ष दिए प्रस्तुतीकरण में कहा कि इस मौके पर पूंजीगत संसाधन जुटाने जरूरी हैं जिससे विकास की जरूरतों को पूरा किया जा सके। फिक्की ने कहा है कि उंचा कर लगाने या उत्तराधिकार या इसी प्रकार का किसी तरह का अन्य कर लागू करने का असर उल्टा होगा। फिक्की के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने कहा, ‘इस तरह की नकारात्मक नीतियों से पूंजी का पलायन होगा और साथ ही इससे कर चोरी को भी प्रोत्साहन मिलेगा।’ इससे पहले इसी महीने रंगराजन ने बेहद अमीरों पर आगामी बजट में उंचा कर लगाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था, ‘आयकर प्रणाली को अस्त व्यस्त करने की जरूरत नहीं है। लेकिन एक निश्चित आय के बाद अधिभार लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि जैसे ही हम आगे बढेंगे, हमें और राजस्व की जरूरत होगी और अधिक कमाने वाले लोगों को अधिक योगदान के लिए तैयार रहना चाहिए।’ सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा कि उत्तराधिकार कर या इसी तरह के किसी अन्य उपाय से धारणा पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उद्योग मंडलों ने बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अनुकूल नीतियों पर भी जोर दिया है। सीआईआई ने यह भी कहा है कि रिजर्व बैंक को रेपो दरों में आधा प्रतिशत की कटौती करनी चाहिए और साथ ही नकद आरक्षित अनुपात भी कम किया जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:46 PM
शुक्ला ने केपीएस गिल को लताड़ा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अध्यक्ष और हाकी इंडिया लीग की संचालन परिषद के सदस्य राजीव शुक्ला ने आज केपीएस गिल को कथित रूप से यह कहने के लिये लताड़ लगायी कि हाकी इंडिया के अधिकारियों पर पाकिस्तान सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की ‘जघन्य हत्या’ से कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। शुक्ला ने हाकी इंडिया के नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने के फैसले का हवाला देते हुए कहा, ‘इंडियन हाकी लीग का आयोजन जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है और वे लोगों की भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना का यह कृत्य निंदनीय है और भारत इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा। यह अमानवीय हीं नहीं है बल्कि नैतिकता के खिलाफ है।’ शुक्ला ने कहा कि सरकार सभी संभावित कदम उठा रही थी और राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करने का यह सही समय नहीं था।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:46 PM
राजपक्षे ने कैबिनेट के विधि सलाहकार को बनाया श्रीलंका का नया मुख्य न्यायाधीश

कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने आज अपनी कैबिनेट के विधि सलाहकार को देश का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जो शिरानी भंडारनायके की जगह लेंगे। संसद द्वारा श्रीलंका की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश शिरानी पर महाभियोग चलाये जाने को लेकर देश के भीतर और बाहर काफी गुस्सा है। राजपक्षे ने नये मुख्य न्यायाधीश मोहन पेइरिस को शपथ दिलाई। ब्रिटेन से वकालत की पढाई करने वाले पेइरिस वर्ष 2011 में अटार्नी जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और वह नये मुख्य न्यायाधीश चुने जाने से पहले कैबिनेट के विधि सलाहकार थे। उन्हें सरकार के भरोसेमंद के तौर पर देखा जाता है। पेइरिस ने हाल के वर्षों में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्रों में श्रीलंका के लिए लाबिंग की है। वह श्रीलंका के गृह युद्ध के बाद के सामंजस्य आयोग की सिफारिशें लागू होने की निगरानी कर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि शिरानी भंडारनायके की बर्खास्तगी के बाद पेइरिस ने आज मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिरानी के खिलाफ प्रक्रिया को अवैध ठहराने के बावजूद उन पर महाभियोग की कार्रवाई हुई। वह भेदभाव का हवाला देते हुए संसदीय जांच को बीच में छोड़कर चली गई थीं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:46 PM
इंग्लैंड के लिये ब्राड का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीके से करेंगे: मिलर

कोच्चि। इंग्लैंड के टी20 कप्तान स्टुअर्ट ब्राड की फिटनेस पर बढती चिंताओं के बारे में राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने आज कहा कि इस तेज गेंदबाज को भविष्य में फैसला करना पड़ेगा कि वह खेल के किस प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहेंगे। ब्राड पिछले साल दिसंबर में ऐड़ी की चोट के कारण भारत में टेस्ट श्रृंखला छोड़कर स्वेदश लौट गये थे और अभी तक पूरी तरह नहीं उबरे हैं। मिलर को लगता है कि चयनकर्ताओं को सुनिश्चित करना पड़ेगा कि इंग्लिश क्रिकेट में उसका इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीके से कैसे किया जाये। मिलर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘चिंता यही है कि दो या तीन चोटें हैं जिससे उसकी फार्म और उपलब्धता पर असर पड़ा है।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:47 PM
खुशी है कि स्पिनरों ने मुझे गलत साबित किया : धोनी

कोच्चि। बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से उत्साहित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंदर जडेजा की विशेष तारीफ की जिन्होंने उन्हें ‘गलत साबित’ किया। धोनी ने भारत की दूसरे वनडे में 127 रन से जीत के बाद कहा, ‘प्रत्येक ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजों को मुश्किलें हुई लेकिन युवराज और विराट कोहली ने हमारे लिये मंच तैयार किया।’ उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा विकेट लग रहा था जो सपाट हो सकता है। हमें लगा था कि यह सूख जाएगा और स्पिनरों को इससे अधिक टर्न नहीं मिलेगा। अच्छा है कि मैं गलत साबित हुआ और हमारे स्पिनरों को टर्न मिला।’ जडेजा और अश्विन ने मिलकर पांच विकेट लिये और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। धोनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, ‘जब शुरू में तेज गेंदबाजों को इससे थोड़ा मदद मिल रही थी तब वह समय गुजारना महत्वपूर्ण था। यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर टास जीतकर आप पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करो। जिम्मेदारी बल्लेबाजों की थी।’ भारतीय कप्तान ने कहा कि एक समय उन्होंने 250 रन के करीब लक्ष्य देने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा, ‘शुरू में जब मैं और रैना खेल रहे थे हम 240 या 250 रन तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे। इसके बाद जब हम जम गये तो हम 260 का लक्ष्य देने के बारे में सोचने लगे। हमने 15 रन अधिक बनाये।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:47 PM
सीमा पर तनाव से सरबजीत की रिहाई पर नहीं पड़ेगा असर

कोलकाता। भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीच शांति की अपील करते हुए सरबजीत के परिवार के सदस्यों ने आज कहा कि इससे उनकी रिहाई पर असर नहीं पड़ेगा। सरबजीत को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनायी गयी है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने यहां कहा, ‘26.11 हमले और संसद पर हमले जैसी घटनाओं के बाद जब भी दोनों देशों के बीच टकराव या तनाव पैदा हुआ, हमें सरबजीत को लेकर चिंता सताने लगी। लेकिन मैं महसूस करती हूं कि इस बार मौजूदा स्थिति उसकी रिहाई पर असर नहीं डालेगा।’ पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर जो कुछ हुआ, वह दुखद बात है लेकिन हमें शांति के पथ पर आगे बढना चाहिए।’ दलबीर ने कहा, ‘हम दोनों देशों में शांति एवं स्थायित्व चाहते हैं। हम पहले ही बहुत लड़ाइयां और नफरत झेल चुके हैं। अब हमें शांति को मौका देना चाहिए।’ सरबजीत के पाकिस्तानी वकील ए शेख ने कहा, ‘और जन संपर्क की जरूरत है। हाल में जो कुछ हुआ, शर्मनाक है। लेकिन ऐसी घटनाओं के बावजूद हमें शांति के रास्ते पर बढने से रूकना नहीं देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘सरबजीत का मामला अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति के समक्ष है। यदि वह क्षमा याचिका पर हस्ताक्षर कर देते हैं तो सरबजीत को रिहा कर दिया जाएगा। हम उसे भारत वापस लाने की हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’ सरबजीत के मामले को पाकिस्तानी राजनीति का शिकार बनने का आरोप लगाते हुए शेख ने कहा कि दोनों देशों को सीमा पर तनाव कम करने के लिए कदम उठाना चाहिए। सरबजीत 1990 से पाकिस्तानी जेल में हैं। सरबजीत की बहन इस पाकिस्तानी वकील की पुस्तक ‘सरबजीत सिंह-ए केस पर मिस्टेकेन आइडेंटिटी’ के लोकार्पण के लिए यहां आयी हैं।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:48 PM
कैबिनेट फेरबदल में उमर नेकां से लाए सात नये चेहरे

जम्मू। चार साल पुराने अपने मंत्रिमंडल में बडा फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अकबर लोन सहित आज अपनी पार्टी नेशनल कांफ्रेस से सात नये चेहरों को उसमें शामिल किया । कैबिनेट फेरबदल में कांग्रेस ने एक बदलाव किया । राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल एन एन वोहरा ने लोन, चौधरी मोहम्मद रमजान, मीर सैफुल्ला और अजय सादोत्रा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इससे पहले उमर ने नेशनल कांफ्रेस के सारे मंत्रियों का इस्तीफा लिया । लोन (सोनावरी) विपक्षी पीडीपी के साथ बार बार मौखिक झड़प होने से विवाद में रहे हैं । रमजान हंदवारा और मीर कुपवाड़ा से विधायक हैं जबकि सादोत्रा जम्मू से विधान पार्षद हैं । गृह और पर्यटन राज्य मंत्री नसीर असलम वानी और उमर के राजनीतिक सलाहकार दविंदर सिंह राणा सहित उनके करीब सहयोगियों के इस्तीफे को 2014 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें पार्टी कार्यों में लगाए जाने के लिए उठाए कदम के तौर पर देखा जा रहा है । पांच जनवरी 2009 में मुख्यमंत्री की शपथ दिलाए जाने के बाद उमर का यह पहला फेरबदल है । नेशनल कांफ्रेंस से मंत्रीमंडल में शामिल किए गए अन्य विधायक - सज्जाद अहमद किचलू (किश्तवार), फिरोज अहमद (जनास्कर) और नाजिर अहमद खान (गुरेज) हैं ।

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:52 PM
वामदलों एवं दक्षिणपंथी दलों ने खुदरा कारोबार में एफडीआई के खिलाफ हाथ मिलाया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23029&stc=1&d=1358279558

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) खुदरा कारोबार में एफडीआई के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान छेड़ने के लिये आज हाथ मिलाया और सरकार की इस कथित ‘जनविरोधी’ नीति के खिलाफ अभियान को सफल बनाने के लिए जनता का समर्थन मांगा। जदयू नेता एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक शरद यादव ने यहां कहा, ‘यह संप्रग के एफडीआई फैसले के खिलाफ लड़ाई है। यह सरकार की जन विरोधी नीति है और हम उसका विरोध कर रहे हैं।’ आर्थिक मोर्चे पर विफलता के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए यादव ने कहा कि देश में औद्योगिक उत्पादन एवं रोजगार सृजन धीमा हो गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा दुकानें देश में रोजगार पैदा करने वाला दूसरा सबसे बड़ा कारोबार है और एफडीआई लाने से बेरोजगारी फैलेगी। एफडीआई के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करते हुए भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जबतक यह निर्णय वापस नहीं लिया जाता, संघर्ष जारी रहेगा एवं अगले चुनाव में सत्ता में आने पर राजग इसे रद्द कर देगा। उन्होंने कहा, ‘सभी राजग घटकों, वाममोर्चा एवं क्षेत्रीय दलों ने एफडीआई का विरोध किया। हम यदि सत्ता में आए, तो हम इस फैसले को रद्द कर देंगे।’

Dark Saint Alaick
15-01-2013, 11:56 PM
कृष्णा चिंतन शिविर में भाग नहीं लेंगे

नई दिल्ली। नाराज पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस एम कृष्णा इस सप्ताह जयपुर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में उपस्थित नहीं रहेंगे । कृष्णा को हाल ही में कांग्रेस कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है । सूत्रों ने कहा कि कृष्णा ने पार्टी के इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेने में अपनी असमर्थता जताई है । कृष्णा शिविर के लिए विदेश नीति के बारे में बनी एक उप समिति के प्रमुख भी हैं । उन्हें दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में इस उप समिति का प्रमुख बनाया गया था । यह उप समिति विदेशी मामलों पर प्रस्ताव का मसौदा तैयार करेगी । उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बताया है कि वह वियतनाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे चुके हैं । कृष्णा के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह वियतनाम में 18 और 19 जनवरी को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अपनी स्वीकृति पहले ही दे चुके हैं । उन्हें उस देश के विदेश मंत्री ने आमंत्रित किया है । कर्नाटक कांग्रेस हलकों में ऐसी चर्चा है कि 81 वर्षीय कृष्णा राज्य में एक बार फिर सत्ता में दखल चाहते हैं जहां वह पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं । भाजपा शासित इस राज्य में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं । कृष्णा चाहते थे कि पार्टी नेतृत्व उन्हें अगले प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करे ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:19 AM
राहुल के अमेठी दौरे पर छाया रहा पाकिस्तानी हिमाकत का मुद्दा

अमेठी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर में हाल में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या का मामला छाया रहा। फुरसतगंज हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों से मुलाकात करने पहुंचे राहुल को युवाओं के एक दल ने रोक लिया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की वहशियाना हरकत का शिकार हुए भारतीय जवान हेमराज का सिर वापस लाने की मांग की। नवजवानों ने राहुल से कहा कि अगर वह इजाजत दें तो रायबरेली और अमेठी के युवा लोग देश के लिये लड़कर पाकिस्तानी सैनिकों से बदला ले लेंगे। बाद में नवोदय विद्यालय तथा गौरीगंज में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ राहुल की बैठक में भी पुंछ में पाकिस्तानी फौज के दुस्साहस का मुद्दा छाया रहा। राहुल ने पूछा कि इस मामले में क्या किया जाना चाहिये तो महिलाओं ने एक सुर में कहा कि एक के बदले 10 सिर लिये जाएं। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय फौजी का सिर काटा है। बदले में पड़ोसी मुल्क के 10 फौजियों के सिर काटे जाने चाहिये। बैठक में शामिल कुछ महिलाओं ने बताया कि राहुल ने उनसे कहा कि इस मामले का हल शांतिपूर्ण ढंग से निकालने की कोशिश की जा रही है और हमें नफरत या दुश्मनी बढाने वाली प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिये। राहुल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का दूसरी औरतों को भी अपने साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि राजीव गांधी महिला विकास परियोजना का मकसद ख्वातीन को आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं से अपनी ताकत पहचानने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि महिला विकास परियोजना के तहत ऐसे कई कार्यक्रम हैं जो औरतों की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधार सकते हैं। राहुल को रायबरेली स्थित इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करनी थी लेकिन उनके देर से पहुंचने के कारण वह बैठक रद्द कर दी गयी। हालांकि राहुल ने उस बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों को हवाई अड्डे पर बुलाकर जरूरी निर्देश दे दिये।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:19 AM
राष्ट्रपति ने 18 राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार दिया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज खाद्यान्न उत्पादन बढाने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार सहित आठ राज्यों को वर्ष 2011-12 के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार दिया, जबकि 10 अन्य राज्यों को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि खाद्यान्न उत्पादन बढाने में विशेष योगदान के लिए मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर और नागालैंड को दो-दो करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है। बयान में कहा गया है कि उत्पादन बढाने के लिए विशेष फसल श्रेणी में बिहार, हरियाणा, झारखंड और उत्तर प्रदेश को एक ..एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया है। पंजाब, असम, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, राजस्थान, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:19 AM
एक बच्चे की अपनी विवादास्पद नीति जारी रखेगा चीन

बीजिंग। चीन ने उन खबरों को खारिज किया है कि देश का नया नेतृत्व विवादास्पद एक बच्चे की नीति में कुछ ढील दे सकता है। चीन ने कहा है कि वह परिवार नियोजन उपाय का पालन जारी रखेगा। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने राष्ट्रीय जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कमेटी की निदेशक वांग शिआ के हवाले से कहा कि चीन की परिवार नियोजन नीति का पालन दृढता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीति दीर्घकालिक होनी चाहिए और उसका मूल उद्देश्य विश्व की सबसे घनी आबादी वाले देश में जन्म दर को नीचे रखना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गर्भावस्था पूर्व जांच सेवाओं को पूरे देश में सभी काउंटी स्तरों पर विस्तारित करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी यह सुविधा समान तरह से सुलभ हो।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:20 AM
विवाह से पहले पत्नी से बलात्कार का आरोपी बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने विवाह से पहले पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मेडिकल सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। जिला न्यायाधीश जे आर आर्यन ने दिल्ली निवासी शलभ गुप्ता को ‘संदेह का लाभ’ देते हुए बरी कर दिया। अभियोजन इस मामले में आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा। अदालत ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से आरोप की पुष्टि नहीं होती है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि अभियोजन आरोपी के खिलाफ आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा है और आरोपी संदेह के लाभ का हकदार है। अदालत ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से ऐसा कुछ भी पता नहीं चलता कि गुप्ता द्वारा कथित बलात्कार के प्रयास का विरोध करने पर महिला को किसी प्रकार की चोट पहुंची। अदालत ने कहा कि महिला ने न तो पुलिस से की गयी अपनी शिकायत में और न ही मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में घटना के बारे में कोई ब्यौरा दिया है। महिला की शिकायत के अनुसार गुप्ता ने गीता कालोनी में 26 जून 2007 की रात उसके साथ बलात्कार किया था। महिला ने अदालत में कहा कि गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर दोनों ने साथ साथ रात में खाना खाया और गुप्ता उसे कार में घुमाने ले गया। महिला के अनुसार इसके बाद गुप्ता ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और उसकी इच्छा के खिलाफ यौन संबंध स्थापित किए। दोनों की चार जुलाई 2007 को शादी हो जाने के बाद भी यह महिला अपने रूख पर कायम रही और 10 जुलाई 2007 को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया कि गुप्ता ने उसका बलात्कार किया था।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:20 AM
पाक खिलाड़ियों के बिना उतरेंगे दिल्ली, मुंबई

नई दिल्ली। सीमा रेखा पर तनाव के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापसी भेजने के फैसले के कारण दिल्ली वेवराइडर्स और मुंबई मैजीशियन के बीच कल होने वाले हाकी इंडिया लीग के मैच की चमक निश्चित तौर पर फीकी पड़ गयी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के विरोध में शिवसेना और अन्य संगठनों के विरोध के बाद हाकी इंडिया ने लीग में भाग ले रहे नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने का फैसला किया। इसका सबसे अधिक प्रभाव मुंबई की टीम पर पड़ा है जिसकी टीम में चार पाकिस्तानी खिलाड़ी महमूद राशिद, फरीद अहमद, मोहम्मद तौशिक और इमरान बट शामिल थे। वेवराइडर्स को मोहम्मद रिजवान सीनियर और मोहम्मद रिजवान जूनियर के बिना खेलना पड़ेगा। दोनों टीमें हालांकि मैदान के बाहर की गतिविधियों पर ध्यान देने के बजाय मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। कागज पर दिल्ली और मुंबई दोनों मजबूत दिखती हैं। दोनों के पास मजबूत फारवर्ड लाइन है। सरदार सिंह की अगुवाई वाली दिल्ली ने लीग के उदघाटन मैच में जेपी पंजाब वारियर्स को 2-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की। उसकी तरफ से आस्कर डीके और गुरविंदर सिंह चांडी ने गोल किये लेकिन कोच एक के बंसल अपने खिलाड़ियों से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘हमें कई विभागों में सुधार की जरूरत है। हमने कुछ गलतियां की और हमारे गोलकीपर (निकोलस जाकोबी) ने कई बचाव किये।’

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:20 AM
भारत-पाक संबंधों को लेकर जल्दबाजी में नहीं हो फैसला : मायावती

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काट लिए जाने को लेकर उभरे जनाक्रोश के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि युद्ध ही ‘एकमात्र विकल्प’ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि पड़ोसी देश के साथ संबंधों को लेकर कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं नहीं कहती कि युद्ध ही एकमात्र हल है। समाधान के लिए अब भी संभावनाएं हैं। अगर भारत सरकार गंभीर है तो शांतिपूर्ण समाधान किया जा सकता है।’ मायावती इस सवाल का जवाब दे रही थीं कि क्या उनकी पार्टी इस मुद्दे के हल के लिए पाकिस्तान के साथ युद्ध का समर्थन करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी नियंत्रण रेखा पर पैदा तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ खेल एवं आर्थिक संबंध तोड़े जाने का समर्थन करेगी, मायावती ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ संबंधों को लेकर कोई भी फैसला ‘जल्दबाजी में नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाते।’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर मौजूदा स्थिति के लिए कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘सरकार अपनी उर्जा उन क्षेत्रों में लगा रही है जो जनहित से नहीं जुड़े हुए हैं ...। नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी अब रोजमर्रा की बात हो गयी है जिसमें अपने कई सैनिकों की जान चली गयी है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद की बढती घटनाओं के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:21 AM
पाकिस्तान को उसकी हैसियत बताने की जरूरत है : भाजपा

भागलपुर। सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना के जवानों की बर्बर हत्या पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने आज कहा कि पड़ोसी राष्ट्र के शब्दकोष में शांति और अमन नहीं है इसलिए उसे उसकी हैसियत बताने की जरूरत है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘पाकिस्तान के शब्दकोष में अमन और शांति के लिए जगह नहीं है, इसलिए उसे उसके तरीके से हैसियत बताने की दरकार है। पाक से किसी प्रकार की बातचीत जारी रखने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देने की जरूरत है। पाकिस्तान जो कुछ भी करता है वह खुफिया एजेंसी आईएसआई, तालिबान, अन्य आतंकी संगठनों और वहां की सरकार की मिलीभगत से होता है। हम चुप नहीं बैठ सकते। पाकिस्तान एक विश्वसनीय पड़ोसी नहीं है। उसकी कथनी और करनी में अंतर है।’ भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए ताकि वह अपने कृत्य के लिए दुनिया से माफी मांगे। पाकिस्तान के साथ स्थिति सामान्य करने के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शाहनवाज ने कहा, ‘संसद पर हमले के बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के नेतृत्व में राजग सरकार ने बातचीत की प्रक्रिया समाप्त कर और पाकिस्तान के विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाकर उनके तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर दबाव बनाया था।’ उन्होंने कहा, ‘हम कठोर कार्रवाई चाहते हैं केवल कठोर शब्द का उपयोग नहीं।’ भाजपा सांसद ने कहा कि हमने अपने (राजग) कार्यकाल में पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था। भारतीय सेना के जवान का सिर काटे जाने के मामले में उन्होंने कहा, ‘भारतीय जवान का सिर पाकिस्तान को वापस करना चाहिए। भाजपा इसकी लड़ाई जारी रखेगी। इस मामले में भाजपा नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की है।’ भाजपा नेता ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर दबाव बनाया गया था, जिसके कारण पाक को मिस्र के शर्म अल शेख में भारत से बातचीत के लिए आगे आना पड़ा था।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:21 AM
भूटान में पनबिजली परियोजनाओं का वित्त पोषण जारी रहेगा: भारत

थिंपू। भारत ने आज भूटान सरकार को आश्वस्त किया कि वह इस भूटान में पनबिजली-परियोजना का वित्त पोषण जारी रखेगा। भारत ने कहा कि बजट के लिहाज से 2012-13 उसके खुद के लिये बेहतर नहीं रहा लेकिन वह पनबिजली परियोजनाओं के लिये वित्त पोषण में कोई कमी नहीं करेगा। विदेशी मंत्री सलमान खुर्शीद तथा भूटान के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत में भारत की सहायता वाले तीन प्रमुख बिजली परियोजनाओं के वित्त पोषण का मुद्दा उठा। खुर्शीद ने कहा कि भूटान सरकार चाहती है कि परियोजनाएं कम-से-कम पूरी हो जाए या इसका काम अंतिम चरण में पहुंच जाए जैसा की देश की 10वीं योजना में कहा गया है। भूटान में फरवरी के बाद चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएगी। इसके लिये अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन तीन परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये करीब 600 करोड़ रुपये का भुगतान चालू वित्त वर्ष में भूटान को किया जाएगा। खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इन मुद्दों पर कुछ काम करना है। जहां तक बजट का सवाल है, यह हमारे लिये बेहतर वर्ष नहीं रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि अब राजस्व में सुधार होगा। राजस्व में थोड़ा सुधार हुआ है। उम्मीद है कि जैसा कि वित्त मंत्री ने मुझसे कहा है, मार्च के अंत तक हम अच्छी स्थिति में होंगे।’ भूटान को ‘विशिष्ट देश’ बताते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी परियोजनाओं पर काम धीमा नहीं होगा। परियोजना के लिये जो समयसीमा निर्धारित की गयी है, हम उसके मुताबिक काम करेंगे और उसका अनुपालन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने रिण मुद्दे पर विचार किया है। मैंने वादा किया कि वित्त मंत्री के समक्ष यह प्रमुख मुद्दा होगा।’ वित्तीय योजनाओं के तहत अगले वित्त वर्ष में भारत को पनबिजली परियोजनाओं के लिये 3,000 करोड़ रुपये डालेगा। मौजूदा परियोजनाएं सरकार के स्तर पर है। इसके अलावा चार नई परियोजनाएं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से जुड़ी हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:22 AM
अमित शाह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो पर दुर्भावना से काम करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह ने आज उच्चतम न्यायालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो पर दुर्भावना पूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया। अमित शाह का तर्क है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में प्रजापति की हत्या को एक दूसरे से जुड़ा मामला बताने वाली यह जांच एजेन्सी अब प्रजापति तुलसी राम फर्जी मुठभेड मामले में अलग से आरोप पत्र दाखिल करने के बाद फिर से उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति बी एस चौहान की खंडपीठ के समक्ष अमित शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड और प्रजापति की हत्या को एक ही साजिश का हिस्सा बताया था लेकिन अब वह तुलसीराम प्रजापति के मामले में नवंबर में अलग से आरोप पत्र दायर करके फिर से पूर्व मंत्री को हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है। महेश जेठमलानी का कहना था कि अमित शाह को दूसरी बार हिरासत में लेने की जांच एजेन्सी की कवायद दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने कहा कि जांच एजेन्सी ने दावा किया था कि दोनों हत्यायें एक दूसरे से जुड़ी हैं और ये एक ही साजिश का हिस्सा थी। यदि ऐसा है तो दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ ही होनी चाहिए। अमित शाह को जांच एजेन्सी ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में 25 जुलाई, 2010 को गिरफ्तार किया था। अहमदाबाद की साबरमती जेल में करीब तीन महीने बिताने के बाद अमित शाह को गुजरात उच्च न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने सोहराबुद्दीन शेख प्रकरण मुंबई की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था और जांच एजेन्सी को तुलसीराम प्रजापति प्रकरण भी वहीं स्थानांतरित कराने की छूट दी थी। जेठमलानी का कहना था कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन प्रकरण में पेश आरोप पत्र और जांच की प्रगति रिपोर्ट में यही दावा किया था कि चूंकि प्रजापति नवंबर, 2005 में सोहराबुद्दीन और उसकी पत्नी कौसर बी की हत्या की घटना का चश्मदीद गवाह था, इसीलिये उसे भी मार दिया गया। अमित शाह ने प्रजापति मुठभेड़ कांड में दूसरा आरोप पत्र दायर करने की जांच एजेंन्सी की कार्यवाही को चुनौती दी है। उनका तर्क है कि प्रजापति मामले में दायर दूसरे आरोप पत्र को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड में दूसरा पूरक आरोप पत्र माना जाना चाहिए। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह और 19 अन्य आरोपियों पर हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने के आरोप लगाये हैं। विशेष अदालत ने आरोप पत्र स्वीकार करते हुये इस पर संज्ञान लेने का मसला अभी लंबित रखा है। सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की हत्या के मामले में अभियुक्त अमित शाह को प्रजापति फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में मुख्य अभियुक्त और साजिशकर्ता बताया गया है। प्रजापति की 28 दिसंबर, 2006 को पालनपुर में दंता के निकट छपरी गांव में हत्या कर दी गयी थी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:22 AM
चीन को भारत के साथ सीमा पर नियंत्रण मजबूत करना चाहिए : विशेषज्ञ

बीजिंग। चीन के साथ सीमा पर विशेष पर्वतीय लड़ाकू बल की तैनाती की भारत की योजना संबंधी खबरों के बीच एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ ने यहां कहा कि चीन को इस क्षेत्र में अपनी निगरानी और नियंत्रण मजबूत करना चाहिए। ‘चाइना इंस्टीटयूट आफ कंटेम्परेरी इंटरनेशनल रिलेशंस’ के फू शिओकियांग ने सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ से कहा कि चीन को भारत के साथ सीमावर्ती क्षेत्र पर नियंत्रण एवं निगरानी मजबूत करनी चाहिए। वह इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि भारत 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 14.9 अरब डालर की अनुमानित लागत से करीब 40 हजार सैनिकों वाला नया पर्वतीय लड़ाकू बल गठित करने की योजना बना रहा है। फु ने कहा कि नये सैनिक समूह को गठित करने की योजना दिखाती है कि भारत चीन को अपना प्रमुख सैन्य प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखता है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का चीनी वायु सेना द्वारा तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में दिसंबर में सैन्य अभ्यास से थोड़ा संबंध है। उन्होंने दावा किया कि यह भारत की चीन के साथ सीमा पर सैन्य शक्ति बढाने की पूरी योजना का हिस्सा है। फु ने कहा कि चीन किसी देश के साथ विवाद शुरू नहीं करेगा लेकिन वह क्षेत्र में संभावित विवादों से निबटने में सक्षम है। लेई ने जनरल छी के हवाले से कहा, ‘दोनों पक्ष सुरक्षा, परस्पर विश्वास, परस्पर लाभप्रद सहयोग में सुधार करने के लिए मिलकर कार्य कर सकते हैं। सीमा क्षेत्रों में शांति और दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच एक नये तरह का संबंध बनाया जाए जिसकी दीर्घकालिक स्थायित्व और मैत्रीपूर्ण सहयोग विशेषता हो।’ लेई ने शर्मा के हवाले से कहा कि हाल के वर्षों में भारत और चीन के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान अनेक बार हुए हैं जिसमें चतुर्दिक तेज प्रगति हुई है जिससे द्विपक्षीय संबंधों के लिए ठोस आधार बना है। उन्होंने जनरल छी से कहा कि भारतीय पक्ष आपसी विश्वास और सहयोग मजबूत करने के वास्ते बातचीत तेज करने और चीन सेना के साथ आदान प्रदान करने को तैयार है। भारतीय अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्षों ने सैन्य संबंध बढाने के लिए योजना बनायी जिसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास पुन: शुरू करना शामिल है। आतंकवाद निरोधक अभ्यास के दो दौरों के बाद सैन्य अभ्यास वर्ष 2009 में वीजा मुद्दों को लेकर स्थगित कर दिया गया था। दोनों पक्षों ने सेनाओं, नौसेनाओं और वायुसेनाओं के बीच आदान प्रदान बढाने और विस्तारित करने का भी निर्णय किया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:23 AM
किशोरों के लिए उम्रसीमा नहीं घटायी जाएगी : कृष्णा तीरथ

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज कहा कि किशोर माने जाने की उम्रसीमा नहीं घटायी जाएगी और 18 साल से कम उम्र के सभी लोग किशोर समझे जायेंगे। कृष्णा ने यहां कहा, ‘किशोरों की उम्र की परिभाषा के दायरे में वे सभी नागरिक बने रहेंगे जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई है। दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड ने एक चर्चा छेड़ दी है लेकिन कानून में बदलाव से अन्य किशोरों पर भी असर पड़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम 18 साल से कम उम्र के लोगों को मताधिकार नहीं देते हैं, शादी के लिए लड़कियों के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 18 साल तथा लड़कों के लिए 21 साल है। यानी कि अठारह साल से कम उम्र के किशोरों को हम बहुत अधिकार नहीं देते हैं, ऐसे में 18 तक बच्चा ही मानना चाहिए।’ मंत्री ने कहा कि कल एक बैठक में भी कई विशेषज्ञों ने उम्रसीमा नहीं घटाने की सलाह दी। दिल्ली के सामूहिक बलात्कार प्रकरण पर जनाक्रोश के बाद (किशोरों के लिए) उम्रसीमा संबंधी कानून में बदलाव की मांग की जा रही है। इस कांड में एक आरोपी 19 साल से कम उम्र का है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय किशोर न्याय कानून की समीक्षा कर रहा है। इस कानून के अनुसार 18 साल से कम उम्र के लोग किशोर समझे जाते हैं। कृष्णा ने स्पष्ट किया कि दिल्ली का सामूहिक बलात्कार कांड पहले से ही अदालत में है और उनका मंत्रालय भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को 23 वर्षीय एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ छह व्यक्तियों ने एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया और उस पर नृशंस हमला किया। मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय बाल सुधार गृहों के बच्चों की अच्छी देखभाल पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पत्र लिखने पर विचार कर रही हैं कि बाल सुधार गृह के बच्चों में सुधार लाने के लिए वहां परामर्शदाता उपलब्ध कराए जाएं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:23 AM
बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना सिंहानीगेट इलाके में गत नौ जनवरी की रात को एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार करने का दावा किया है । गिरफ्तार आारोपी बच्ची के पिता का दोस्त तथा पड़ोसी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रवि है । रवि शादीशुदा है और कुछ साल पहले ही उसकी बीवी की मौत हुयी थी । उन्होंने बताया कि रवि बच्ची के पिता के साथ रंग रोगन का काम करता था । यदा कदा 28 वर्षीय रवि सुंदर के घर पर ही रुका करता था । रवि नशेडी था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह घटना वाले दिन भी नशे में धुत था । बच्ची उससे बाजार से खाने की चीज खरीदवाने की जिद कर रही थी । बाजार ले जाने के बहाने वह उसे नंदग्राम के सुनसान इलाके में ले गया जहां उसके साथ दुराचार किया । भेद खुलने के डर से उसने ईट से बच्ची का चेहरा कुचल कर उसकी हत्या कर दी। शक से बचने के लिए वह इस घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन में पीड़ित परिवार के साथ शामिल भी हुआ था । दस जनवरी को शहर के मेरठ रोड एनएच 58 पर इस घटना के विरोध में उग्रभीड़ और पुलिस के बीच छिटपुट टकराव हुआ था, जिसमें लगभग आठ पुलिस कर्मियों सहित काफी संख्या में लोग घायल हुए थे । उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने न केवल लाठी चार्ज किया था बल्कि आंसू गैस व रबर की गोलियां भी चलायी थीं। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजनाथ सिंह, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य नरेंद्र कश्यप समेत सभी दलों के नेताओं ने बच्ची के घर पहुंचकर सांत्वना दी थी ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:36 AM
गीतिका कांड : सह-आरोपी के मां-बाप के दावे की जांच का अदालत का आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से आज कहा कि वह एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड के एक फरार सह-आरोपी के मां-बाप के इस आरोप की जांच कराए कि उन्हें प्रमुख आरोपी गोपाल गोयल कांडा के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए ‘धमकी’ दी गई थी। न्यायमूर्ति जी. पी. मित्तल ने गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड के एक सह-आरोपी चांद शिवरूप सिंह के मां-बाप की याचिका निबटाते हुए अपराध शाखा से कहा कि वह इन आरोपों की जांच करे। सिंह कथित रूप से अमेरिका भाग गया है। सिंह के मां-बाप ने आरोप लगाया कि हरियाणा के पूर्व मंत्री कांडा और उनके परिजन के खिलाफ झूठे मामले दायर करने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाला गया था। सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के एक जमानती प्रावधान के तहत जमानत दी गई थी। उसने बाद में कांडा और सह-आरोपी अरूणा चड्ढा के खिलाफ बयान दर्ज करा कर इकबालिया गवाह बनने पर कथित रूप से सहमति जताई थी। बाद में, जब सिंह पिछले साल 30 नवंबर को निचली अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ तो पुलिस ने दावा किया कि कांडा के सक्रिय साठगांठ से वह अमेरिका भाग गया है। सिंह के पिता हरमिंदर सिंह, मां गुरमीत कौर और भाई इकरूप सिंह ने हाल में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस उनसे कांडा और उनके परिवार के सदस्यों को फंसाने के लिए कहा था। वकील एस. एस. तिवाना के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, ‘याचिकाकर्ता मां-बाप का बेटा भारत के बाहर नहीं जा सकता है क्योंकि पुलिस ने उनके बेटे का पासपोर्ट जब्त कर लिया है।’ याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत नगर पुलिस थाने का प्रभारी झूठी शिकायत करने के लिए उनपर दबाव डाल रहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कांडा के खिलाफ बयान देने के लिए सिंह पर भी इसी तरह की कवायद की गई थी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:37 AM
दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी में म्यांमा,
विदेशी कंपनियों के लिए द्वार खोले

यंगून। म्यांमा भी दूरसंचार और इंटरनेट क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लाने की तैयारी में है। म्यांमा ने आज एशिया के इस बाजार में उपलब्ध संभावनाओं का लाभ उठाने के लिये विदेशी कंपनियों के लिए द्वार खोल दिए। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि म्यांमा दो राष्ट्रीय स्तर के दूरसंचार सेवा लाइसेंसों के लिए निविदा जारी करने जा रहा है। इसका आवंटन इस साल की पहली छमाही में किया जाएगा। म्यांमा एशिया क्षेत्र का एकमात्र बाजार रह गया है जिसका अभी तक पूरी तरह दोहन नहीं हो पाया। मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस निविदा में घरेलू के अलावा विदेशी आपरेटर भी शामिल हों। माना जा रहा है कि म्यांमा में दूरसंचार क्षेत्र में भारी संभावनाएं हैं क्योंकि मोबाइल फोन बेहद छोटी आबादी के पास ही है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसका उद्देश्य ‘दूरसचार सेवाओं को उचित दाम पर और साथ ही उन्हें बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है।’ दूरसंचार क्षेत्र में सरकार की इस पहल के पीछे देश में टेलीफोन उपलब्धता को मौजूदा 10 प्रतिशत से बढाकर 2016 तक 75 से 80 प्रतिशत तक पहुंचाना है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:37 AM
लड़की के साथ बलात्कार का असफल प्रयास

कानपुर। ग्रामीण इलाके चौबेपुर में आज एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के प्रयास में असफल एक युवक ने लडकी को बुरी तरह घायल कर दिया। युवक घटना के बाद से फरार है। सूत्रों के मुताबिक चौबेपुर के जोरावरपुर गांव में आज एक 14 साल की छात्रा अपने खेत की तरफ जा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसे खेत में ले जाकर उसका मुंह बंद कर बलात्कार करने की कोशिश करने लगा, लेकिन लड़की के विरोध के कारण वह बलात्कार न कर सका। तब युवक ने गुस्से में खेत में पड़े एक पुराने साइकिल के हैंडल से उसकी बुरी तरह से पिटाई की और बाद में कथित रूप से हैंडल का एक सिरा उसके गुप्तांग में डाल दिया । लड़की अत्यधिक खून निकलने से बेहोश हो गयी। इस बारे में एसपी ग्रामीण (रूरल) मनोज सोनकर ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार नही हुआ, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ की गयी और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे साइकिल के हैंडल से पीटा गया । उन्होंने लड़की के गुप्तांग में साइकिल के हैंडल घुसाने की बात का गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि लड़की को इलाज के लिये महिला अस्पताल लाया जा रहा है जहां उसका मेडिकल किया जायेगा उसके बाद ही असली स्थिति का पता चल पायेगा । उन्होंने कहा कि युवक छग्गन फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है छग्गन के पिता और कुछ घर वालो को हिरासत में लिया गया है ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:38 AM
भारतीय की मौत मामला
आरोपी महिला अभ्यारोपित, सुनवाई में होगी शामिल

न्यूयार्क। एक भारतीय नागरिक को एक ट्रेन के आगे धक्का देने के मामले में आरोपी 31 वर्षीय महिला सुनवाई का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ घोषित की गई है और अमेरिकी ज्यूरी ने हत्या के आरोप में उसे अभ्यारोपित किया है। क्वींस की रहने वाली इरिका मेनेंडेज ने 46 वर्षीय सुनन्दो सेन को 27 दिसंबर को एक सबवे ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था जिसमें सेन की मौत हो गई थी। आरोपी महिला ने बाद में अधिकारियो को बताया था कि वह ‘हिन्दुओं और मुस्लिमों’ से घृणा करती है जिसके कारण उसने ऐसा किया। इरिका ने पिछले महीने अपनी गिरफ्तारी के बाद अदालत की शुरूआती जांच के दौरान अपनी गतिविधियों पर कोई अफसोस नहीं जताया था और वह इस दौरान कई बार जोर से हंसने लगी। इरिका ने अधिकारियों से कहा कि उसने एक मुस्लिम को एक ट्रेन के आगे धक्का दे दिया क्योंकि उसे लगा कि ऐसा करना अच्छा रहेगा। सुनवाई के दौरान उसे मनोवैज्ञानिक जांच का आदेश दिया गया। क्वींस सुप्रीम कोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश डोरोथी चिनब्रांट के समक्ष क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटार्नी रिचर्ड ब्राउन ने कल कहा कि इरिका सुनवाई का सामना करने के लिए फिट हैं। अगर इरिका को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें संबंधित आरोपों में 25 साल तक की कैद हो सकती है। इरिका को 29 जनवरी को अदालत बुलाया गया है। उन्हें तब तक बिना जमानत के कैद रखा जाएगा।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:38 AM
भारत दबाव बनाने में सफल रहा : कुक

कोच्चि। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे वनडे में हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए आज यहां कहा कि भारत को श्रेय जाता है क्योंकि वह उनकी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहा। कुक ने इंग्लैंड की 127 रन से हार के बाद कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद अधिक स्पिन हो रही थी लेकिन आप ऐसा बहाना नहीं बना सकते हो। हमने आज बहुत खराब बल्लेबाजी की। भारत को पूरा श्रेय जाता है। उसने हमें दबाव में रखा।’ इंग्लैंड के कप्तान ने आखिरी दस ओवरों में 100 से अधिक रन देने और पहले दस ओवरों में अधिक विकेट नहीं लेने को भी हार का कारण माना। उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी दस ओवरों में 100 से अधिक रन दिये। इसके अलावा पहले दस ओवरों में हमारे पास तीन-चार विकेट लेने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये। फिन ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की।’

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:39 AM
प्रधानमंत्री ने कहीं मजबूरी में तो प्रतिक्रिया नहीं दी : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग करने की पाकिस्तानी सेना की बर्बर हरकत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया विलंब से आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उनके दृढ निश्चय का प्रतीक है या मजबूरी का । राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री को यह टिप्पणी करने में काफी लंबा समय लगा । ऐसे में हैरत होती है कि आज की उनकी प्रतिक्रिया उनके दृढ निश्चय का प्रतीक है या फिर उन्हें बाध्य होकर ऐसा करना पडा है । लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान को सख्त संदेश दिये जाने से उन्हें खुशी है, भले ही देर से सही लेकिन प्रधानमंत्री ने देश के मानस को समझा है और विपक्ष ने जिस बात की चर्चा की, उसे समझा । भाजपा के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिक का सिर काट देने सहित पाकिस्तानी सेना की हाल की कारवाई को देश की अवमानना और सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस हरकत का उचित जवाब दिया जाना चाहिये। हालांकि, उन्होंने कहा कि उचित जवाब क्या होगा इस बारे में कोई भी निर्णय सरकार अथवा सेना पर छोड़ दिया जाना चाहिये। जोशी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘हमारे सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ उससे देश की अवमानना होती है, यह सरकार की कमजोर नीतियों का परिणाम है। पूरा देश पाकिस्तान की इस हरकत से नाराज है। सरकार ने क्यों कदम नहीं उठाया।’ नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर आम राय बनाने के प्रयास में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जेटली और सुषमा स्वराज को ताजा स्थिति की जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कल रात इन दोनों भाजपा नेताओं से बात करके उन्हें आश्वासन दिया था कि विपक्ष को स्थिति से लगातार अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज चुप्पी तोडते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा कि नियंत्रण रेखा पर पिछले सप्ताह भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग करने की हरकत के बाद सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता । सिंह ने कहा कि लांस नायक हेमराज का सिर धड से अलग करने की इस बर्बर हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ पाकिस्तान कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान इस बात को समझेगा । जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आठ जनवरी की घटना को लेकर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में सिंह ने कहा कि इस बर्बर हरकत के बाद पाकिस्तान के साथ सब कुछ सामान्य नहीं रह सकता । विकल्पों के बारे में सवाल किये जाने पर सिंह ने कहा कि वह पाकिस्तान को लेकर विकल्पों की चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकते।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:39 AM
प्रणब करेंगे वैश्विक नेत्रविज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन

हैदराबाद। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एशिया-प्रशांत नेत्रविज्ञान अकादमी (एपीएओ) के 28वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसका आयोजन अखिल भारतीय नेत्रविज्ञान सोसाइटी (एओईओएस) के वार्षिक सम्मेलन के साथ होगा। चार दिन का यह सम्मेलन हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी केन्द्र में 17 से 20 जनवरी तक होगा। एशिया-प्रशांत नेत्रविज्ञान अकादमी के अध्यक्ष फ्रैंक मार्टिन और महासचिव डेनिस लैम समेत प्रमुख नेत्रवैज्ञानिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एपीएओ-एआईओएस-2013 के अध्यक्ष राजवर्धन आजाद के अनुसार एशिया प्रशांत सम्मेलन में देश-विदेश से तकरीबन 10 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:40 AM
अब मोबाइल पर मिलेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से मौसम के संबंध में किए जाने वाले अनुमानों को जानने के जिए अब आपको अखबार या टेलीविजन जैसे माध्यमों का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब देश के कोने कोने का मौसम का हाल आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने आज आईएमडी की मौसम संबंधी सेवाओं की मोबाइल पर उपलब्धता की शुरुआत की। मोबाइल पर मौसम संबंधी सेवाओं की शुरुआत आईएमडी के 138वें स्थापना दिवस पर की गई। इस मौके पर रेड्डी ने मौसम संबंधी सेवाओं और सूचनाओं की सहज उपलब्धता एवं उन तक पहुंच को सरल बनाने पर जोर दिया। रेड्डी ने कहा, ‘मौसम एवं जलवायु के बारे में जानकारी देने संबंधी ऐसे उत्पादों को विकसित करने की जरूरत है जो उपयोग में सहज हो और इन तक लोगों की पहुंच आसानी से हो सके। मोबाइल पर मौसम संबंधी सेवाओं को मुहैया कराना इसी की दिशा में एक प्रयास है।’ आईएमडी के अब तक के योगदान और कार्यों की सराहना करने के साथ ही रेड्डी ने कहा, ‘मौसम के बारे में सटीक और समय पर जानकारी हासिल करने के लिए समाज की जरूरतें बढी हैं। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले साल मानसून का व्यवहार बड़ा असामान्य रहा। ऐसे में लोगों को मौसम के बारे में सटीक जानकारी मुहैया कराने के लिए प्रयास बढाने होंगे।’ मंत्री ने कहा कि पिछले सालों में आईएमडी का आधुनिकीकरण किया गया है और इसका नतीजा है कि मौसम के लेकर की गई भविष्यवाणियां काफी हद तक सही साबित हुई। समारोह में भू विज्ञान विभाग के सचिव शैलेश नायक, आईएमडी के डीजीएम डॉक्टर एल एस राठौर और आईएमडी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:40 AM
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुर सहित दो गिरफ्तार

नवादा। बिहार के नवादा जिले में मुफस्सिल थाना के गोडहनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आज सुबह जलकर मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक अख्तर शहरयार ने बताया कि मृतक का नाम सपना देवी (25) है और वह गोडहनपुर गांव निवासी मुकेश राम की पत्नी है। उसके ससुराल वालों का कहना है कि सपना देवी की साड़ी में आज सुबह खाना बनाते समय लकड़ी के चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगने पर सपना देवी उस कमरे की ओर भागी जिसमें पुआल रखा था। पुआल में भी आग लग गई और महिला की जल कर मौत हो गयी। सपना देवी के पिता संजय सिंह नवादा के डोभरा गांव में रहते हैं। उन्होंने सपना के ससुर दिलीप राम और उनके बडे बेटे पर उसे जलाकर मार डालने का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नवादा जिला के मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस दिलीप और उनके बड़े बेटे को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:41 AM
एआईएफएफ ने आईपीएल शैली के फुटबाल के लिये हामी भरी

नई दिल्ली। भारत में जल्द ही आईपीएल की तरह फुटबाल लीग भी खेली जा सकती है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने आज टूर्नामेंट के लिये राष्ट्रीय कैलेंडर में जगह बनाने की अनुमति दे दी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी एआईएफएफ का व्यावसायिक साझेदार आईएमजी रिलायंस करेगा। आई लीग सीईओ सुनंदो धर से जब पूछा गया कि क्या यह टूर्नामेंट आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ फ्रेंचाइजी आधारित होगा, उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हां, यह उसी तरह का होगा।’ टूर्नामेंट के लिये राष्ट्रीय कैलेंडर में जगह बनाने का फैसला आज यहां एआईएफएफ की कार्यकारी समिति में किया गया। एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘समिति ने 2013-14 के लिये कैलेंडर को मंजूरी देने के साथ इस दौरान आईएमजी आर की मेजबानी में नये टूर्नामेंट के लिये विंडो की भी अनुमति दी।’

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:44 AM
बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया : जडेजा

कोच्चि। अपने आल राउंड खेल से मैन आफ द मैच चुने गये रविंद्र जडेजा ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 127 रन की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। जडेजा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 61 रन बनाये और फिर इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। विकेट काफी अच्छा था और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी, मैंने कुछ क्रिकेटिया शाट खेलने की कोशिश की।’ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा 2011 में कोच्चि में खेल चुके हैं जिससे वह जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था। उन्होंने कहा, ‘2011 में कोच्चि में आईपीएल में खेला था, मैं जानता था कि विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन एक बार आप जम गये तो आप इस पर रन बना सकते हैं।’ जडेजा ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह भी उनके काम आयी। उन्होंने कहा, ‘‘माही भाई मुझे कह रहे थे कि अपना विकेट मत खोना। मैं (सुरेश) रैना भाई से बात कर रहा था, मैंने कहा कि गेंद टर्न कर रही है और मुझे इस पिच पर विकेट मिल सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:46 AM
कर्नाटक के गृह मंत्री के खिलाफ नोटिस जारी करने का अदालत का आदेश

बेंगलूर। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने प्रदेश के गृहमंत्री आर. अशोक के खिलाफ याचिका की सुनवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने का आज आदेश दिया। न्यायमूर्ति दिलिप बी. भोसले ने अवकाशप्राप्त विंग कमांडर जी. बी. अत्री की उस याचिका पर यह आदेश पारित किया जिसमें अशोक पर अपनी संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया में दाखिल हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। याचिका में अनुरोध किया गया है कि अशोक के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (क) के तहत मुकदमा चलाया जाये क्योंकि अपनी संपत्ति घोषित करने के लिए गृहमंत्री की ओर से राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल हलफनामा और लोकायुक्त के समक्ष दाखिल हलफनामे में विषमता है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने इस संबंध में एक शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी के चुनाव अधिकारी के समक्ष दायर की, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने 2011 में चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी के समक्ष एक पुनरीक्षा याचिका दायर की। तमाम प्रयासों के बावजूद इस पुनरीक्षा याचिका पर सुनवाई नहीं होने पर याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:56 AM
कठुआ में नाबालिग का सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी पकड़ा

जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण एवं सामूहिक बलात्कार के आरोप में आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया। लड़की के अभिभावक ने राजबाग थाने में कल शिकायत दर्ज की थी कि दो युवकों ने नौ जनवरी को उनकी बेटी को जबर्दस्ती अगवा कर लिया और वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। शिकायत के अनुसार उसे वहां रखा गया और कुछ दिनों तक युवकों ने उसका बलात्कार किया। अन्य आरोपी फरार है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:57 AM
गुजरात में नाबालिग लड़की का बलात्कार

अहमदाबाद। गुजरात के पाटन जिले में 16 साल की एक लड़की का आटोरिक्शा ड्राइवर ने कथित रूप से बलात्कार किया। सिधपुर के पुलिस उपाधीक्षक एन सी पटेल ने आज बताया कि कुछ दिन पहले इस लड़की को भाव नगर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने माता-पिता के साथ जाना था, लेकिन वह रविवार को अपने माता-पिता को बगैर बताए 10 बजे अपना सामान बांधकर घर से चल पड़ी। पटेल के अनुसार उसने पाटन रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक आटोरिक्शा किया, लेकिन ड्राइवर ने बताया कि उसे गाड़ी में ईंधन भरना पड़ेगा और वह आटोरिक्शा उन्झा पेट्रोल पंप ले गया। पटेल के मुताबिक ड्राइवर के पास ईंधन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे और लड़की ने इसके लिए दो सौ रूपए दिए। ड्राइवर ने आटोरिक्शा फिर पाटन की ओर मोड़ा। उसने एक फार्म हाउस पर लड़की का बलात्कार किया और उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने के बजाय पाटन एसटी बसस्टैंड में छोड़ दिया। लड़की ने वहां कपड़े बदले। जब कुछ लोगों ने उसके शरीर से खून बहते देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और लड़की को पाटन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि लड़की ने आरोपी के तौर पर जो तीन नाम बताए, उनमें से कोई भी जांच के दौरान इलाके में नहीं मिला। उसने वाहन के तीन पंजीकरण नंबर भी बताए, लेकिन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भी उसकी पुष्टि नहीं हो पाई । आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता जांच में सहयोग नहीं कर रही।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:57 AM
नाबालिग लड़की की विशाखापत्तनम के अस्पताल में मौत

भुवनेश्वर। ओड़िशा के रायगढा शहर में करीब एक हफ्ता पहले सामूहिक बलात्कार की शिकार हुयी नाबालिग लड़की की आज विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। रायगढा के जिलाधिकारी एस एस पाधी ने फोन पर बताया कि लड़की की विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में अपराह्न करीब 3.45 बजे मौत हो गयी। लड़की (16 साल) ने इस घटना के बाद आत्मदाह करने का प्रयास किया था और वह करीब 80 प्रतिशत तक जल गयी थी। आठ दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष के बाद अंतत: वह हार गयी। उसे सात जनवरी को विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लड़की अनाथ थी और वह अपनी दादी के साथ रहती थी। लड़की के बयान पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रायगढा के पुलिस अधीक्षक राजेश पंडित ने कहा कि चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है और हम घटना के 30 दिनों के अंदर आरोपपत्र दाखिल करेंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:57 AM
नाबालिग से बलात्कार करने वाले को सात साल की सजा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 13 साल की बच्ची से बलात्कार के जुर्म में एक व्यक्ति को सात साल की कैद की सजा सुनाई है । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रेणु भटनागर ने असम निवासी वहीदुर रहमान को नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर निजामुद्दीन दरगाह के पास की रिज पर ले जाकर उससे बलात्कार का दोषी पाया । अदालत ने कहा कि लड़की के बयान और मेडिकल रिकॉर्ड साबित करते हैं कि आरोपी ने उसकी मर्जी से बिना उसके साथ यौनाचार किया । अदालत ने कहा, ‘दोषी (रहमान) को भादंवि की धारा 376 के तहत सात साल के सश्रम कारावास की सजा और पांच हजार रूपये का आर्थिक दंड सुनाया जाता है।’ अभियोजन के मुताबिक यह घटना 2010 में उस वक्त हुयी जब यह लड़की निजामुद्दीन दरगाह पर अकेली थी और उसकी मां शहर से बाहर गई थी । उसने अदालत को बताया कि रहमान रात में उसके पास आया और उसे रिज पर ले जाकर बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:58 AM
नन्ही बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले
60 वर्षीय बूढे को मिली सजा-ए-मौत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने करीब दो साल पहले तीन साल की नन्ही बच्ची की बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले 60 साल के एक बूढे को सजा-ए-मौत सुनाई है। त्वरित अदालत के न्यायाधीश वीरेन्दर भट ने एक रिक्शा चालक की तीन साल की अबोध बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में सजा-ए-मौत सुनाते हुए अपराध को ‘दुर्लभ में दुर्लभतम’ करार दिया। बलात्कार के दरम्यान अबोध बच्ची की मौत हो गई थी। अभियोजन के अनुसार बच्ची 10 अप्रैल 2011 की शाम को पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में घर के बाहर खेल रही थी। घर लौटते हुए वह रास्ता भूल गई और भटक कर एक निकटवर्ती फार्महाउस के पास चली गई। अभियोजन के अनुसार फार्महाउस के गार्ड ने उसे अंदर बुला लिया। वह उस वक्त अकेला ही ड्यूटी पर था। उसने अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। अभियोजन ने कहा कि जब गार्ड ने महसूस किया कि बच्ची मर गई है, तो उसने फार्महाउस के अंदर एक बयाबान जगह पर उसे फेंक दिया। लड़की के घर नहीं लौटने पर उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बच्ची लापता है। बच्ची की लाश घटना के दो दिन बाद बरामद हुई।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:59 AM
सेना को अपना काम करने देना चाहिए : वी के सिंह

पटना। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या करने, उनका सर काटने और एक जवान का सर अपने साथ ले जाने की घटना पर पूर्व थल सेनाध्यक्ष वी के सिंह ने कहा आज कहा कि भारतीय सेना हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम है और उसे अपना काम करने देना चाहिए। एक कार्यक्रम से इतर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारत की सेना पूरी तरह अनुशासित है। सेना को अपना काम करने देना चाहिए। सेना को पता है कि उसे क्या करना है ? नियंत्रण रेखा पर बहुत कुछ होता है। भारतीय सेना उससे निपटने में सक्षम है।’ पिछले दिनों पाक सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों को मार डालने के मामले में कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘इस संबंध में राजनीतिक बयानबाजी बंद होनी चाहिए। इस मामले में भी सेना अपना काम करेगी। सेना किसी राजनीतिक दल की धरोहर नहीं है।’ पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह बचकानी बात है। जो भी निर्णय होगा वह देश का राजनीतिक नेतृत्व करेगा। सेना उस पर काम करेगी।’ आगामी 30 जनवरी को समाज सेवक अन्ना हजारे की गांधी मैदान में रैली की तैयारी का जायजा लेने आये सिंह के नेतृत्व में ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ के कार्यकर्ताओं ने करगिल चौक के पास मोमबत्ती जुलूस निकाला। पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने जहांनाबाद में कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी के कारण देश में भयावह स्थिति है। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी शक्तियां राष्ट्रीय नीतियों को प्रभावित कर रही हैं जिसके कारण भ्रष्टाचार और महंगाई बढी है। ग्रामीण स्तर पर जो विकास होना चाहिये था वह विकास नहीं हो रहा है। देश की कुछ शक्तियां विदेशी ताकतों से प्रभावित होकर विदेशी नीतियों को देश पर थोप रही है। इस व्यवस्था को बदलने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है। महंगाई तथा गरीबी में बढोतरी हो रही है। इससे लड़ने के लिए देश की युवा शक्ति को आगे आने की जरुरत है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:59 AM
राजद के दो वरिष्ठ नेता जदयू में शामिल

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के दो वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी और इंद्रदेव भगत ने अपने समर्थकों के साथ आज प्रदेश में सत्तासीन जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने राजद के इन दोनों पुराने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जदयू में शामिल होने से प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के प्रयास को बल मिलेगा। इस अवसर पर चौधरी और भगत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और जदयू के सिद्धांत के प्रति प्रति आस्था व्यक्त की और कहा कि वे बिना किसी पद और लालच के जदयू की सेवा करेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निरंकुश होने का आरोप लगाते हुए चौधरी और भगत ने कहा कि राजद के भीतर लोकतंत्र के अभाव है और आम कार्यकर्ताओं को आदर नहीं दिया जाता। बिहार के सीवान जिले से आने वाले चौधरी और भगत ने राजद से गत वर्ष जुलाई महीने में इस्तीफा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 12:59 AM
बारहगुवाड़ पहुंचने वाले दो दूल्हों को मिलेगा शिरडी यात्रा का पैकेज

बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सावे के दौरान निर्धारित समय सीमा में बारह गुवाड चौक से सबसे पहले गुजरने वाले दो दूल्हों को पुष्करणा युवा शक्ति मंच शिरडी यात्रा का सपत्नीक पैकेज पुरस्कार स्वरुप देगा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद ओझा ‘भैरु’ ने आज यहां बताया कि इन दूल्हों को ‘सिरे पावणां बींद राजा’ के खिताब से नवाजा जायेगा। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को भी सम्मानित किया जायेगा। ओझा ने बताया कि दूल्हों के साथ-साथ बारातियों का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुष्करणा सावा परम्परा ने पूरी दुनिया में बीकानेर की अलग सांस्कृतिक पहचान बनाई है। इस योजना में राजस्थान के अलावा विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक भी भाग लेते हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:00 AM
मनमोहन में नेतृत्व देने की योग्यता नहीं है :सुषमा

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की कड़ी आलोचना की और प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि वह न तो नेता हैं और न ही उनमें देश को नेतृत्व देने की योग्यता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अटलजी डाट ओआरजी’ राष्ट्र को समर्पित करने के लिए यहां आयोजित समारोह में सुषमा ने सिंह और वाजपेयी के बीच तुलना करते हुए कहा, ‘मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वह नेता नहीं हैं। देश के नेता की तो क्या बात की जाए, वह अपनी पार्टी तक के नेता नहीं हैं ... अटलजी प्रधानमंत्री होने के साथ राष्ट्र के नेता भी थे।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं बल्कि वह (सोनिया) सरकार चलाती हैं। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह से एक गठबंधन सरकार कैसे चल सकती है। सुषमा ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित जिस वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है उससे वाकपटुता के लिए दुनिया भर में मशहूर वाजपेयी के भाषण अब कंप्यूटर माउस की एक क्लिक पर सुने जा सकेंगे । चाहे वह भाषण दिल्ली के चांदनी चौक में दिया गया हो या फिर मुंबई के शिवाजी पार्क में । इस वेब पोर्टल को ‘ समग्र अटलजी ’ परियोजना के तहत शुरू किया गया है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिसंबर 2010 में समग्र अटलजी परियोजना का ऐलान किया था ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:00 AM
हुर्रियत ने आफ्सपा पर सेना प्रमुख के रुख की निंदा की

श्रीनगर। मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े ने आफ्सपा को लेकर सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह के रुख की निंदा की है। हुर्रियत ने आज एक बयान में कहा, ‘आफ्सपा पर जनरल सिंह का बयान कश्मीरियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। घाटी में तैनात सात लाख सुरक्षा बलों को अथाह शक्ति देने वाले इस कानून से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।’ जनरल सिंह ने कल कहा था कि आफ्सपा में किसी तरह कमजोरी नहीं होनी चाहिए। हुर्रियत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कश्मीर मुद्दे का परिणाम है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:01 AM
अदालत ने पुलिस से जिंदल के खिलाफ शिकायत की जांच करने को कहा

नई दिल्ली। एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी की मानहानि शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। चौधरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनकी छवि खराब करने के लिए गलत आरोप लगागए गए थे। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा ने तुगलक रोड थाने के प्रभारी (एसएचओ) को जिंदल और उनकी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) के उन 16 अधिकारियों की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया है जिनके खिलाफ चौधरी ने आरोप लगाए हैं। अदालत ने कहा, ‘यह ध्यान में रखते हुए कि 17 आरोपियों में से 15 लोग इस अदालत यानी तुगलक रोड थाना के न्याय क्षेत्र से बाहर रहते हैं और अपराध दंड संहिता की धारा 202 में दिए गए कानून के अनुसार ... यह निर्देश दिया जाता है कि तुगलक रोड थाना के प्रभारी या उनके डिप्टी शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करेंगे।’ अदालत ने कहा कि थाना प्रभारी सभी प्रतिवादियों की भूमिका की जांच करेंगे। अदालत ने चार हफ्तों के अंदर पुलिस को जांच रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। अदालत ने पुलिस को संबंधित बैठकों और ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के उन दस्तावेजों को जब्त करने का भी आदेश दिया है जो शिकायतकर्ता (चौधरी) की सदस्यता समाप्त किए जाने और संगठन के कोषाध्यक्ष पद से हटाने से जुड़े हुए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी। वकील विजय अग्रवाल के जरिए दाखिल शिकायत में चौधरी ने आरोप लगाया था कि जिंदल और उनकी कंपनी के अधिकारियों ने ‘जानबूझकर गलत’ बयान दिए और कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए जबरन वसूले जाने का प्रयास करने के आरोप में ‘गलत मुकदमा’ दर्ज कराया। इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया गया था कि उनके खिलाफ एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की गयी। जिंदल की कंपनी की एक शिकायत पर चौधरी और जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया को पिछले साल 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। जिंदल की कंपनी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला में जेएसपीएल के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्टें प्रसारित नहंी करने के लिए विज्ञापन करार के रूप में 100 करोड़ रुपए की मांग की थी। अदालत ने उन्हें 17 दिसंबर को जमानत दे दी थी। इस मामले में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 420 (धोखाधड़ी) और 511 (ऐसे अपराध का प्रयास करना जिसमें उम्रकैद तक की सजा हो सकती हो) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:01 AM
फिच ने रिण सीमा मुद्दे पर अमेरिका की रेटिंग घटाने की चेतावनी दी

पेरिस। रेटिंग एजेंसी फिच ने रिण सीमा मामले से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर अमेरिका को आज कड़ी चेतावनी दी है। एजेंसी ने कहा है कि उसकी ‘एएए’ साख रेटिंग खतरे में है। एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका इस मामले से ऐसे निपटा जाना चाहिये जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था दीर्घकाल में मजबूत हो सके। फिच ने कहा कि अगर अमेरिकी संसद राष्ट्रीय रिण की सीमा बढाये जाने के मामले में किसी समझौते पर नहीं पहुंचती है तो वह अमेरिका को दी गयी अपनी ‘एएए’ रेटिंग घटा सकती है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा चूक किये जाने का मामला न के बराबर है। फिच रेटिंग्स ने यह भी कहा कि अगर संकट को निकट भविष्य में टाल भी दिया जाता है और रिण मामले का समाधान इस तरह नहीं किया जाता है जिससे कि आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिले तो भी अमेरिका की रेटिंग घटाये जाने की आशंका बनी रहेगी। अमेरिकी रिण की कानूनी सीमा दिसंबर अंत में 16,394 अरब डालर पर पहुंच गयी। अमेरिकी सांसदों को अगले कुछ सप्ताह में सहमति बनानी होगी कि इस सीमा को कैसे बढाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका बिलों का भुगतान करने में असमर्थ होगा।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:34 AM
अमेरिका भारत-पाक तनाव को लेकर चिंतित

भुवनेश्वर। भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़े तनाव से चिंतित अमेरिका ने इसे दूर करने के लिए कदम उठाए जाने की आज वकालत की और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढ़ाए जाने जैसे उपायों के जरिए तत्काल समस्याओं को हल किए जाने पर जोर दिया। भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी जे पावेल ने यहां एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि मैं समझती हूं कि हम पहले से ही वैसा कर रहे हैं। मैं और पाकिस्तान में मेरे समकक्ष ने आगे आते हुए सम्बंधित मेजबान सरकारों से अपनी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में भी अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तनाव दूर करने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। वे सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि स्थिति में और गिरावट आए बिना प्रगति होनी चाहिए। पावेल ने कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र को लेकर चिंताएं हंैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक सम्बंध के साथ ही लोगों के बीच परस्पर संपर्क में वृद्धि आदि पर जोर दिया। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खतरे पर अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों इसके पीड़ित हैं। दोनों देश आतंकवादी हमले को रोेकने के लिए सक्रिय हैं और सूचना एवं विचार का आदान प्रदान कर रहे हैं। पावेल ने कहा कि विचार एवं सूचना साझा करने के अलावा दोनों देश स्थिति से निबटने के लिए एक दूसरे के अधिकारियों को प्रशिक्षण मुहैया करा रहे हैं। भारत को अमेरिका का ‘अति महत्वपूर्ण सहयोगी’ करार देते हुए पावेल ने कहा कि भारत अमेरिका का 21वीं सदी का सहयोगी है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:36 AM
‘ऋण सीमा नहीं बढ़ी तो फरवरी तक भुगतान से चूक सकता है अमेरिका’

वाशिंगटन । ऋण सीमा के मुद्दे पर तेजी से समय हाथ से निकलने की चेतावनी देते हुए अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर ने कांग्रेस नेताओं को बताया है कि अमेरिका फरवरी के मध्य तक भुगतान से चूक सकता है। गेथनर ने कांग्रेस नेतृत्व को कल भेजे एक पत्र में कहा कि यदि कांग्रेस ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर कदम नहीं बढ़ाती है तो ये सभी भुगतान जोखिम की जद में आ जाएंगे। इससे लाखों लोग गंभीर आर्थिक दिक्कतों में फंस जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका 31 दिसंबर को 16.4 अरब डॉलर की ऋण सीमा को छू चुका है और तब से इसने किसी तरह के चूक से बचने के लिए असाधारण उपाय किए हुए हैं, लेकिन अगर ऋण सीमा नहीं बढी तो फरवरी के मध्य तक चूक हो सकती है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:36 AM
चीन, भारत में उल्लेखनीय आर्थिक बदलाव आ रहा है : बर्नांके

वाशिंगटन । फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने कहा है कि भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में आर्थिक वृद्धि नरम पड़ने के बावजूद उल्लेखनीय आर्थिक बदलाव आ रहा है जिससे लाखों लोग गरीबी से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कल कहा कि उभरते बाजारों में आपको अलग-अलग किस्से सुनने को मिलेंगे लेकिन मुझे लगता है कि वहां की बुनियाद काफी अच्छी है और भले ही वृद्धि दर कुछ नरम पड़ी हो, चीन व भारत जैसे स्थानों पर उल्लेखनीय बदलाव आ रहा है जिससे लोगों को लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर आने में मदद मिल रही है। यूनिवर्सिटी आफ मिशिगन में एक कार्यक्रम में बर्नांके ने कहा कि उन देशों में आर्थिक वृद्धि से करोड़ों लोग गरीबी से बाहर आए हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि उन इलाकों- लातिन अमेरिका, एशिया में प्रत्येक देश भले ही मुद्दे अलग अलग हों, वृद्धि दर रफ्तार पकड़ेगी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:37 AM
जल्द आम चुनाव के पक्ष में पाक सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग

इस्लामाबाद। संसद को भंग कर कार्यवाहक सरकार के गठन की धर्मगुरू ताहिर उल कादरी की मांगों के बीच पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग ने कहा कि इस साल निर्धारित आम चुनाव में देरी नहीं की जानी चाहिए । शीर्ष न्यायालय में चुनाव सुधारों पर सुनवाई करते हुए तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ की अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने कहा कि मई में संभावित अगले आम चुनाव समय पर होने चाहिए । अदालती प्रक्रिया के दौरान, चौधरी ने कहा कि किसी व्यक्ति की गतिविधियां अहम नहीं हैं और किसी भी कीमत पर चुनावों को समय पर कराना होगा । उन्होंने कहा कि चुनावों की समयसीमा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और चुनाव आयोग को उन्हें कराने के लिए तैयार रहना चाहिए । इससे जुड़े एक घटनाक्रम में, मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन इब्राहीम ने इस्लामाबाद में चुनाव आयोग की आपात बैठक की । सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने इब्राहीम के हवाले से कहा कि चुनाव समय पर होंगे और इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:38 AM
बौद्ध भिक्षु अतीसा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की झलक

नई दिल्ली। चीन में पश्चिमी और केंद्रीय तिब्बत के सुदूर इलाकों में प्रसिद्ध बौद्ध शिक्षक अतीसा की स्मृति चिन्हों, मठों और मंदिरों की तस्वीरें जल्द ही भारत में प्रदर्शित की जाएंगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बौद्ध अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी में ‘अतीसा और सांस्कृतिक पुर्नजागरण’ में सैंड रंगीन रेत से बनाई गई आकृतियां और मक्खन से बनी कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इस सम्मेलन का मुख्य उद्ेदश्य 10-11 वीं सदी के महान संत दार्शनिक अतीसा के योगदान को चिन्हित करना है। आईजीएनसीए की सदस्य सचिव दीपाली खन्ना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी शांति, सहयोग, प्रेम और त्याग जैसे अतीसा के आदर्शो को प्रदर्शित करने का उत्सव है। यह प्रदर्शनी बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल और चीन में खींची गई तस्वीरों के जरिए अंतर-सांस्कृतिक पुनर्जागरण को दर्शाती है। इन जगहों पर अतीसा ने अपना जीवन व्यतीत किया था। एक बौद्ध भिक्षु ताईसितूपा रिंपोचे के अनुसार अतीसा के संदेशों का प्रसार देश में मौजूदा परिस्थितियों में बहुत जरूरी है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम आगामी 16 फरवरी को शुरू होगी है। इंटरनेशनल एकेडमी आफ इंडियन कल्चर में शोध प्रोफेसर शशिबाला ने कहा कि आज पूरा विश्व तकनीक के अति आधुनिकीकरण, बढ़ते लालच, भूख और हिंसा से पीड़ित है। ऐसे में यह कार्यक्रम भारत के इतिहास के उस पृष्ठ को दोबारा लिखने की कोशिश होगी जो वर्तमान समय के लिए जरूरी मूल्यों और सामाजिक व्यवहारों को प्रमुखता से दिखाता है। इस कार्यक्रम में कुल 18 विद्वान भाग लेंगे। कार्यक्रम में मंदिरों और मठों के वृतचित्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:38 AM
छोटे और हल्के परमाणु आयुध विकसित करना चाहता है पाकिस्तान : रिपोर्ट

वाशिंगटन। बुलेटिन आफ द एटामिक साइंटिस्ट जर्नल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि परमाणु हथियारों के जखीरे में तेजी से इजाफा कर रहे पाकिस्तान की अब मंशा छोटे और हल्के परमाणु आयुध बनाने की है जो मिसाइलों में इस्तेमाल के लिए ज्यादा मुफीद होते हैं । जर्नल ने अपने ताजा बुलेटिन में पाकिस्तान द्वारा तेजी से विकसित किए जा रहे परमाणु हथियारों का हवाला देते हुए कहा कि एक दशक के अंदर वह, ब्रिटेन के परमाणु जखीरे को पीछे छोड़ सकता है । उसने कहा कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाने का स्पष्ट इरादा जताया है । हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता को बढ़ाना शुरू किया है । उसके दो नए प्लूटोनियम उत्पादक रियेक्टर निर्माणधीन हैं जबकि एक नया रसायन प्रसंस्करण सुविधा केंद्र बनाया जा रहा है । जर्नल ने कहा कि पाकिस्तान की प्लूटोनियम में बढ़ती रुचि यह बताती है कि उसका लक्ष्य छोटे और हल्के आयुध विकसित करना है जो मिसाइलों के लिए ज्यादा उपयुक्त हो । वर्ष 2011 में आई ‘न्यूक्लियर नोटबुक’ की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दशक में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का जखीरा ब्रिटेन से बड़ा हो सकता है । जर्नल के मुताबिक वैश्विक स्तर पर परमाणु जखीरे में करीब 19 हजार परमाणु हथियार है । इनमें परमाणु हथियार रखने वाले देशों के पास करीब 420 परमाणु हथियार हैं जबकि बाकी के हथियार ‘परमाणु शक्ति संपन्न’ देशों के पास हैं । उसने कहा कि परमाणु हथियार रखने वाले देशों में करीब 200 परमाणु हथियार बनाने लायक विखंडनीय सामग्री रखने वाला इस्राइल सबसे आगे है जबकि भारत और पाकिस्तान के पास करीब 100 आयुध हैं । जर्नल ने कहा कि आज इन तीन देशों के पास इतना ज्यादा हथियारों का जखीरा है जितना पहले कभी नहीं था । परमाणु हथियार रखने वाले प्रमुख देशों में तेजी का यह रुझान ब्रिटेन के एकदम विपरीत है जिसके पास एक अनुमान के मुताबिक 225 आयुध हैं । परमाणु शक्ति संपन्न देशों में ब्रिटेन के पास सबसे कम परमाणु हथियार हैं । वर्ष 1975 से 1980 के बीच ब्रिटेन के पास सबसे अधिक 520 आयुध थे । बुलेटिन में कहा गया है कि चीन समेत परमाणु शक्ति संपन्न देश अपने परमाणु हथियार और उसको दागने या छोड़ने की प्रणाली को साथ-साथ रखते हैं लेकिन परमाणु हथियार रखने वाले देशों का मानक इसके उलट है । उसने कहा कि परमाणु हथियार रखने वाले भारत और पाकिस्तान अपने आयुधों और उनको दागने वाली प्रणालियों को अलग-अलग रखते हैं । इस्राइल अपने जमीन से दागे जाने वाली प्रणालियों से परमाणु हथियारों को अलग रखता है लेकिन विदेशों में इस्राइली पनडुब्बियों में रखे गए परमाणु हथियारों के बारे में यह सच नहीं है । जर्नल ने कहा कि इसी तरह से भारत के बारे में यह अनुमान है कि जब आईएनएस अरिहंत का समुद्री परीक्षण पूरा हो जाएगा तब वह के-15 बैलेस्टिक मिसाइल में परमाणु हथियार रखकर पनडुब्बी को समुद्र में उतारेगा । परमाणु हथियार शक्ति संपन्न प्रत्येक देश ने जहां थर्मोन्यूक्लियर हथियार बनाया है वहीं भारत और (शायद) इस्राइल ने इस क्षमता को हासिल करने का मार्ग चुना है । लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वे अभी तक सफल हुए या नहीं । हालांकि किसी भी परमाणु हथियार रखने वाले देश ने अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल तैनात नहीं किया है फिर भी इस्राइल, भारत और उत्तर कोरिया इस दिशा में काम कर रहे हैं ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:39 AM
क्वेटा में विस्फोट में पांच घायल

इस्लामाबाद। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा शहर के बाहरी इलाके में एक मवेशी बाजार में एक बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी के उपनगर सिब्बी रोड में एक बाजार में यह विस्फोट हुआ। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने हमले में कम से कम पांच लोगों के जख्मी होने की बात कही है। हमले की किसी भी गुट ने अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। क्वेटा में पिछले सप्ताह से ही तनाव का माहौल है, जहां सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर हुए अलग-अलग बम विस्फोट में 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। पास के हाजारा शिया बहुल अलमदार रोड में बम विस्फोट में 96 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:40 AM
उग्रवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खैबर कबायली इलाके में आज उग्रवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए । उग्रवादियों ने खैबर एजेंसी के शालोबार इलाके में हमला किया । सरकारी ‘ रेडियो पाकिस्तान ’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि छह सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 16 अन्य घायल हो गए हैं । अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने इस हमले का जवाब दिया और उग्रवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया । टीवी न्यूज चैनलों ने खबर दी है कि उग्रवादियों ने शालोबार इलाके में चार जांच चौकियों पर हमला किया । खबरों में कहा गया है कि रात में हुए हमले फ्रटिअर कोर और खासदार मिलिशिया के कर्मी मारे गए हैं । उग्रवादियों ने भारी हथियारों के साथ सैनिकों पर हमला किया और चौकियों में से एक को क्षतिग्रस्त कर दिया ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:40 AM
मौलवी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रभावशाली मौलवी ताहिर अल कादरी ने चुनाव सुधार के लिए अपना अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को पूर्वाह्न 11 बजे तक भंग करने का आह्वान किया है। इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवेन्यू में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने दावा किया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ और संघीय मंत्री ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे। कादरी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को भंग करने के लिए आपको सुबह तक का समय देता हूं, अन्यथा कल लोग इस पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और एसेंबली का समय खत्म हो चुका है। चुनाव सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते कादरी ने कल ‘लांग मार्च’ की शुरु आत की । कादरी ने चुनाव आयोग को भंग करने के साथ ही न्यायपालिका और सेना के साथ मशविरा कर एक कामचलाउ सरकार गठित करने को कहा है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:41 AM
मौलवी कादरी के समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे रसूखदार मौलवी ताहिर अल कादरी के समर्थकों और पुलिस के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई । प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलार्इंऔर आंसू गैस के गोले छोड़े । टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में पुलिस को कादरी समर्थकों को हटाने के लिए हवा में गोली चलाते और लाठीचार्ज करते देखा गया । कादरी समर्थकों ने पथराव भी किया । पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने मीडिया को बताया कि पथराव की घटना के बाद सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलार्इं । कादरी के प्रवक्ता शाहिद मुरसलीन ने दावा किया है कि ये झड़पें तब हुर्इं जब मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने 10 मिनट तक गोलियां चलार्इं। मुरसलीन ने आगे दावा किया कि पुलिस ने कादरी की कार पर भी गोलियां चलार्इं और इसकी खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की । बहरहाल, उनके दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। प्रवक्ता ने बताया कि कादरी सुरक्षित हैं। तहरीक मिनहाज उल कुरान के प्रमुख कादरी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवन्यू में रैली निकाली और सरकार को राष्ट्रीय तथा प्रांतीय एसेंबली भंग करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने घोषणा की कि वह ‘लोगों की लोकतांत्रिक क्रांति’ का नेतृत्व कर रहे हैं । मौलवी की पार्टी ने नेशनल एसेंबली से कुछ किलोमीटर तक शांतिपूर्ण रैली निकालने के लिए इस्लामाबाद प्रशासन से लिखित समझौता किया था, लेकिन मौलवी ने अधिकारियों को उस समय हैरत में डाल दिया जब उन्होंने अपने समर्थकों से अवरोधकों को उखाड़ फेंकने और संसद के नजदीक स्थित एक चौक की ओर कूच करने को कह दिया । कादरी ने पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों से कहा कि वे अपने अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करें । कनाडाई नागरिक कादरी के अचानक फिर से उभार से पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है । वह पिछले सात साल से देश से बाहर रह रहे थे । कादरी बीते समय में कई विवादों में रहे हैं । वह अपनी पार्टी द्वारा अखबारों और टेलीविजन पर करोड़ों रुपए के विज्ञापन दिए जाने के बाद पिछले महीने विदेश से लौटे थे। उन्होंने 24 दिसंबर को लाहौर में मीनार ए पाकिस्तान में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था और सरकार को चुनाव सुधारों के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया था ।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:41 AM
जैन मुनि पर हमले की घटना पर शिंदे करेंगे मोदी से बात
जैन शिष्टमंडल को दिया आश्वासन, गुजरात में हुए हमले पर जताई चिंता

नई दिल्ली। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुजरात के सुप्रसिद्ध गिरनार जैन तीर्थ स्थल में जैन मुनि पर हुए घातक हमले पर गहरी चिंता जताते हुए आश्वासन दिया है कि केंद्र गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कहेगा, ताकि वहां जैन मतावलंबी निर्बाध पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से कहेंगे कि इस बारे में वह जल्द ही पर्याप्त कदम उठाए। शिंदे ने यह आश्वासन इस सम्बंध में उनसे मिलने आए जैन शिष्टमंडल के सदस्यों को दिया। इसी बीच जैनाचार्य विद्यानंद ने कहा कि जैन समाज अहिंसक व शांति प्रिय समाज है। इस घटना से वे सब बहुत दुखी हैं। शिष्टमंडल के सदस्य स्वदेश भूषण जैन के अनुसार शिंदे को उन्होंने बताया कि इस घटना से समूचे जैन समाज में बहुत रोष है। यह स्थान जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर नेमिनाथ से जुड़ी पूजनीय तपोभूमि है। जैन श्रद्धालुओं ने इस जघन्य घटना के विरोध में देशभर में धरने तथा प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि इस जैन तीर्थस्थल पर जैन मतावलंबी यात्रा कर सकें व पूजा अर्चना कर सकें।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:42 AM
जयपुर साहित्य महोत्सव को जोड़ा क्रिकेट से
23 जनवरी को होगा लेखकों व रॉयल्स के बीच मैत्री मैच

जयपुर। इस बार 24 जनवरी से शुरू होने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव को क्रिकेट से जोड़ा गया है। साहित्य महोत्सव शुरू होने से एक दिन पहले 23 जनवरी को जयपुर साहित्य महोत्सव की ओर से दुनिया के प्रतिष्ठित लेखकों, खिलाड़ियों एवं टीम प्रबंधन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें लेखक इलेवन बनाम रॉयल्स इलेवन का मैत्री मैच 23 जनवरी को अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। रॉयल्स इलेवन टीम में राजस्थान रॉयल्स टीम के कुछ खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज श्रीसंत, अशोक मेनारिया, अजित चंदेला, दिशांत याज्ञनिक, रघु अय्यर, शशि थरूर, तरुण तेजपाल व लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ आदि प्रमुख खिलाड़ी होंगे जबकि लेखक इलेवन टीम में रिचर्ड बियर्ड, सैम कार्टर, निकोलस हॉग, जेम्स हॉलैंड, टॉम हॉलैंड, एंथोनी मैकगोन, अनुष इरानी, एलेक्स प्रेस्टन जैसे प्रख्यात लेखक होंगे व लेखक टीम के कप्तान चार्ली कैम्पबेल होंगे। मैत्री मैच के बारे में लेखक इलेवन टीम के कप्तान चार्ली कैम्पबेल का कहना है कि यह वास्तविक लेखकों के लिए रॉयल्स इलेवन खेलने का सपना है। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर का कहना है कि हम जयपुर साहित्य उत्सव के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:43 AM
नवोदित पत्रकार दें नवाचार पर जोर, तिवारी ने की अपील

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पेशेवर मीडिया में कदम रख रहे युवा नवोदित पत्रकारों के लिए नवाचार और विचारों को परिमार्जित करना एक चुनौती है, ताकि वे सामयिक प्रवृत्तियों से मेल रख सकें। भारतीय जनसंचार संस्थान के 45वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि मीडिया के परिदृष्य में रणनीतिक बदलाव आया है, क्योंकि सूचनाएं अब नए मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से प्रेषित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रहणकर्ताओं द्वारा तकनीक आधारिक माध्यमों से सूचना पाने के तरीके में भी बदलाव दिख रहा है। तिवारी ने छात्रों से कहा कि वे संभावित उद्यमी बनने का अपना कौशल निखारें। मंत्री ने कहा कि सरकार आईआईएमसी को ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ का दर्जा देने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। स्वनियंत्रण मीडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ रास्ता है और यह संतुलित और व्यापक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वनियंत्रण को देश में मौजूद वैधानिक ढांचे के भीतर ही तैयार करना होगा।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:44 AM
पीएमओ ने शुंगलू समिति की सिफारिशें साझा करने से किया इन्कार
समिति ने राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं की जांच कर दी है सिफारिशें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 2010 में संपन्न राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही शुंगलू समिति की सिफारिशों पर जानकारी साझा करने से इन्कार करते हुए कहा है कि मंत्रियों का एक समूह (जीओएम) इस पर विचार कर रहा है। पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) पी. के. शुंगलू की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने मार्च 2011 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर कैग, लेखा महानियंत्रक (सीजीए), दिल्ली सरकार के अधीन लेखा नियंत्रक, केंद्रीय सतर्कता आयोग और दिल्ली विकास प्राधिकरण में बदलाव का सुझाव दिया था। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत एक आवेदन पर पीएमओ ने कहा कि पूर्व कैग और उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष वी. के. शुंगलू द्वारा 29 मार्च, 2010 को भेजा गया वह पत्र मंत्रियों के एक समूह को भेज दिया गया है, ताकि उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्टों से जुड़े मुद्दे पर गौर किया जा सके और सम्बंधित मंत्रालयों तथा विभागों की अनुशंसाओं और तथ्यों पर विचार हो सके। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अध्यक्षता वाला मंत्रियों का समूह उच्चस्तरीय समिति की छह रिपोर्टों पर गौर कर रहा है जिनमें अधिकारियों द्वारा कथित भूलचूक और सरकार द्वारा निगरानी की कमी का जिक्र किया गया है। इसके अलावा जीओएम उच्चस्तरीय समिति की कैग, सीवीसी और सरकार के अन्य विभागों के सम्बंध में सिफारिशों पर भी गौर कर रहा है। मंत्रियों के समूह का गठन अगस्त 2011 में किया गया था और उसका कार्यकाल ‘सांैपी गई जिम्मेदारी’ पूरी होने तक बढ़ा दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार कैग को बहु सदस्यीय निकाय बनाने और सीवीसी के ‘चीफ टेक्निकल एक्जामिनेशन’ प्रकोष्ठ को अधिक स्वायत्ता देने पर विचार कर रही है, पीएमओ ने ब्यौरा देने से इंकार किया और कहा कि भविष्य में उठाए जाने वाले कदम के बारे में सूचना आरटीआई कानून के तहत नहीं दी जा सकती।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:45 AM
नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक
फ्लैग मीटिंग के बाद तीन बार किया संघर्ष-विराम का उल्लंघन, जल्दबाजी या आवेश में आकर कार्रवाई नहीं करेगा भारत

अखनूर। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर पर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद भी तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह कि जल्दबाजी या आवेश में आकर कार्रवाई नहीं करेगा। जनरल आॅफिसर इन कमांड (उत्तरी कमान) लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाईक ने कहा कि भारतीय सेना के पास ‘कई विकल्प’ हैं और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति विद्यमान है या भविष्य में ऐसा होगा। उन्होंने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं है और हमारी भी इसकी इच्छा नहीं है। परनाईक ने कहा कि एक भारतीय सैनिक का सिर काटा जाना महज उकसावा नहीं, बल्कि ‘अत्यंत भड़काऊ’ कृत्य है। भारत के पास अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। परनाईक ने कहा कि सोमवार की फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान अब भी अड़ियल और हठी रुख अपनाए हुए है तथा कुछ भी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। हमने उसे बता दिया है कि हम संघर्ष-विराम का सम्मान करते रहेंगे, लेकिन यदि उकसाया गया तब नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से खंडन करता रहा है, वह हमेशा चीजें गढ़ता रहा है। ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग के बावजूद तीन बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन हुआ है। पटनाईक ने कहा कि बैठक के दौरान हमने बर्बर तरीके से किए गए हमले का मुद्दा उठाया, हमने जोर दिया कि जवान के सिर को वापस किया जाए। हमने इलाके में हो रही बार-बार गोलीबारी की ओर उनका ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी ब्रिगेडियर फैजल ने पहले से तैयार लिखित बयान पढ़ा और हरेक चीज को नकार दिया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:45 AM
राजस्थान से लगी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात सामान्य, सेना चौकस

जयपुर। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल कमांडिंग आफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने कहा है कि राजस्थान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात ‘सामान्य’ है, सेना ‘चौकस’ है और बिना समय गंवाए किसी भी ‘निर्देश’ का पालन करने के लिए तैयार है। सेना दिवस पर मंगलवार को यहां अलंकरण समारोह के बाद लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने कहा कि राजस्थान से सटी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवान चौकस हैं, सीमावर्ती इलाके में हालात सामान्य हैं और तनाव की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद थल सेनाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश का पालना किया जा रहा है। उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण के बारे में कहा कि यह नियमित प्रक्रिया है, हम सहीं रास्ते पर चल रहे हैं। ले. जनरल ज्ञान भूषण ने इससे पहले अलंकरण समारोह में मेजर एन. दिनेश, मेजर नरेन्द्र पाल ओला, मेजर अमोस हयूगो, हरप्रीत सिंह, मेजर निम्रोदूसुन मोसहय, कप्तान विश्वनाथ, कप्तान समरत घोष, हवलदार सतपाल सिंह, सिपाही रोशन बी. सी., गनर गिंदर सिंह को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कर्नल संजीव कटारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल सरवेश वद्यवाल को कर्तव्यपरायणता के लिए सेना पदक से, लेफ्टिनेंट जनरल पिरूमंबा रामचन्द्रन कुमार, मेजर जनरल (सेवानिवृत) रविन्द्र सिंह चोपडा, ब्रिगेडियर रवि आर पाटिल को उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:46 AM
‘सेना तमाम चुनौतियों का सामना करने को तैयार’
सेना प्रमुख ने मानव अधिकारों का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने जोर देकर कहा कि भारतीय सेना राष्ट्रीय सुरक्षा पर आने वाली तमाम चुनौतियों का सामना करने और दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए तैयार है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटने पर देशभर में उमड़ते रोष की पृष्ठभूमि में देश को यह तसल्ली दी। सेना अध्यक्ष ने 65वें सेना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मानव अधिकारों का मुद्दा उठाया और कहा कि मानव अधिकारों के मामले में भारतीय सेना का रिकार्ड दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय सेना के जवान सियाचिन जैसे मुश्किल इलाकों में काम करते हैं और ‘युद्ध एवं मानव अधिकारों के सिद्धांतों का पालन करते हुए’ अपने फर्ज को अंजाम देते हैं। सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने विभिन्न चुनौतियों के मद्देनजर अभियान की तैयारी को शीर्ष स्तर पर बनाए रखा है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना का हर जवान किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है और हम देश की सुरक्षा के लिए कोई भी बलिदान करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना राष्ट्र की सीमाओं की हिफाजत के लिए और दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए सदा तैयार है। वह तमाम चुनौतियों से पेशेवर ढंग से निपटती है। सिंह ने इस दौरान सेनाओं के आधुनिकीकरण और नागरिक प्रशासन के साथ उनकी समानता का मुद्दा भी उठाया। सेना के आधुनिकीकरण की योजना का जिक्र करते हुए, जिसमें हमलावर हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरण सेना में शामिल किए जाने की बात शामिल है, सेना अध्यक्ष ने कहा कि हम मशीनों के पीछे काम करने वाले मानव मस्तिष्क की अहमियत समझते हैं। सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि सेना के तीनों अंग, थल सेना, वायु सेना और नौसेना तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस मिलकर देश को एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे। उन्होंने इस दौरान सेना के जवानों के कल्याण के लिए प्रत्येक कमान क्षेत्र में पुनर्वास गृह और वृद्धाश्रम खोलने की योजना का भी जिक्र किया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:47 AM
पाक प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के आदेश
भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उभरा नया राजनीतिक संकट,
आदेश के पालन के लिए दिया 24 घंटे का समय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बिजली परियोजनाओं के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की गिरफ्तारी का आदेश दिया। शीर्ष अदालत के इस आदेश से देश में ताजा राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। मौलवी ताहिरूल कादरी की प्रांतीय विधानसभाएं और संसद भंग करने की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन झेल रहा पाकिस्तान अनिश्चितताओं में घिरता नजर आ रहा है, क्योंकि शीर्ष अदालत ने अधिकारियों को गिरफ्तारी आदेश का पालन करने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया है।
एक साल में दूसरे प्रधानमंत्री पर संकट :
संभावना है कि इस आदेश के कारण देश को एक साल के भीतर दूसरे प्रधानमंत्री को पद छोड़ते हुए देखना पड़े। पिछले साल जून में यूसुफ रजा गिलानी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनने वाले 62 वर्षीय अशरफ पर केन्द्रीय जल एवं बिजली मंत्री रहते ‘रेंटल पावर प्रोजेक्ट’ में घूस लेने का आरोप है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को पत्र लिखने से इन्कार करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई के बीच गिलानी को पद छोड़ना पड़ा था। अशरफ के पद संभालने के बाद सरकार ने स्विस अधिकारियों को पत्र लिखा था।
प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के आदेश पहला मामला :
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अशरफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के राजनीतिक परिणाम क्या होंगे क्योंकि संभवत: यह पहला मामला है जब किसी भ्रष्टाचार के मामले में पदासीन प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। यह देखना होगा कि क्या सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) अशरफ की जगह किसी नए नेता को चुनेगी। पिछले साल मार्च में, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार द्वारा ‘रेंटल पावर प्लांट’ के लिए हस्ताक्षरित सभी अनुबंधों को अवैध घोषित किया था और अधिकारियों को परियोजनाओं को मंजूरी देने वाले अशरफ सहित सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया था। प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने यह आदेश दिया है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:49 AM
भाजपा में नहीं थम रहे विवाद के बीच अब दिल्ली की ओर नजर
जयपुर में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का धरना

जयपुर। प्रदेश भाजपा नेताओं के मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे की मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार पेश करने की हठधर्मी के चलते प्रदेश अध्यक्ष का विवाद भी सुलझ नहीं पा रहा है। ओमप्रकाश माथुर पार्टी के राजे विरोधी धड़े में एकराय कायम करने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन राजे की जिद के आगे उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार माथुर के आवास पर मंगलवार को राजे विरोधी धड़े के नेताओं की बैठक हुई। बताया जाता है कि इसमें रामदास अग्रवाल एवं घनश्याम तिवाड़ी भी शामिल हुए। बैठक में रामदास अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर चर्चा की गई। दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा की आंतरिक कलह के चलते मंगलवार को बीकानेर के भाजपा नेता गोपाल गहलोत ने यहां पार्टी मुख्यालय के बाहर धरना दिया। इसके अलावा गंगानगर के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी यहां पार्टी मुख्यालय पर धरना दिया। इधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए यहां पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी दिल्ली चले गए हैं। जबकि कुछ नेता अपनी बात पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच प्रदेशाध्यक्ष के विवाद में पार्टी की जिला इकाइयां भी शामिल होने लगी हैं। कुछ जिलाध्यक्ष दिल्ली जाकर केंद्रीय नेताओं से मिलने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि सोलंकी ने जयपुर में नेताओं से मिले फीडबैक की जानकारी मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को दी। कहा जा रहा है कि अब केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेशाध्यक्ष के फैसले के लिए अरुण जेटली व अन्य नेताओं को जयपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेशाध्यक्ष और चुनाव में नेतृत्व का फैसला सर्व सम्मति से करना चाहती है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:50 AM
परमाणु ऊर्जा की ललक में सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे : मनमोहन
नए परमाणु सुरक्षा नियमन प्राधिकार विधेयक पर किया जा रहा है विचार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा भारत की ऊर्जा जरूरतों का अहम हिस्सा है और वह सुनिश्चित करेंगे कि इसे हासिल करने की ललक में लोगों की सुरक्षा और जीवकोपार्जन को खतरे में न डाला जाए। चार परमाणु वैज्ञानिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किए जाने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 2011 के फुकुशिमा हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे परमाणु ऊर्जा को लेकर ‘न्यायोचित’ चिंताए पैदा हुई हैं, अगर हम अपने ऊर्जा कार्यक्रमों को लागू करते भी हैं तो हम यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि परमाणु ऊर्जा पूरी तरह सुरक्षित बनी रहे। उन्होंने कहा कि संसद एक नया परमाणु सुरक्षा नियमन प्राधिकार स्थापित करने सम्बंधी विधेयक पर विचार कर रही है। मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ अपना सहयोग बढ़ाया है और पहले कामकाजी सुरक्षा समीक्षा दल ने हाल ही में राजस्थान परमाणु ऊर्जा केन्द्र का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लोगों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय वृद्धि उद्देश्यों की तरफ बढ़ते हुए स्वच्छ किफायती ऊर्जा की आपूर्ति हमारी भावी राष्ट्रीय चुनौतियों में से एक होगी और यह हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता भी है। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत अपने स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का विस्तार करने की प्रक्रिया में है। काफी समय से लंबित कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना पर उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एक नए मील के पत्थर तक पहुंचने वाले हैं, कुडनकुलम में रूस के सहयोग से पहले परमाणु रिएक्टर ने काम करना शुरू कर दिया है और दूसरा रिएक्टर इसी साल बाद में शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि दशकों से अन्तरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी की मनाही के वाबजूद हमारे वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने अथक निश्चय, समर्पण और कौशल के साथ काम किया। इस बात का श्रेय उन्हें जाता है कि आज भारत समूची परमाणु ईधन प्रक्रिया में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां और स्वदेशी क्षमताएं विकसित करने में माहिर हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपनी आने वाली पीढियों की श्रेष्ठ वैज्ञानिक क्षमताओं को इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:51 AM
चार परमाणु वैज्ञानिकों को लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार
रविभूषण ग्रोवर, के. बलराममूर्ति, आर. बालसुब्रह्मण्यम और एस. के. सिक्का हुए सम्मानित

नई दिल्ली। भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाने वाले रवि भूषण ग्रोवर सहित चार शीर्ष वैज्ञानिकों को मंगलवार को परमाणु ऊर्जा विभाग ने लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार से नवाजा। प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक आवास में आयोजिक एक संक्षिप्त समारोह में गैर विध्वंसक परीक्षण तकनीक विकसित करने वाले के. बलराममूर्ति, गणितज्ञ आर. बालसुब्रह्मण्यम और 1974 , 1998 के परमाणु परीक्षणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एस. के. सिक्का को भी सम्मानित किया। भारत के शीर्ष परमाणु राजनयिक के तौर पर प्रख्यात ग्रोवर ने 1974 के शांतिपूर्ण परीक्षण के बाद बंद हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु व्यापार को फिर से शुरू करने में अहम भूमिका निभाई। वह उन बातचीत में भी अग्रणी रहे जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय तापीयपरमाणु प्रायोगिक रिएक्टर में भारत का प्रवेश संभव हो सका। ग्रोवर ने परमाणु कार्यक्रम के लिए मानव संसाधन जरूरतों को पूरा करने के लिए होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान की संकल्पना और स्थापना की। न्यूक्लियर फ्यूएल कंप्लेक्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी बलराममूर्ति को गैर विध्वंसक परीक्षण तकनीक के विकास में अहम योगदान और परमाणु ईंधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के लिए सम्मनित किया गया। गणितीय विज्ञान संस्थान के निदेशक बालासुब्रह्मण्यम को उच्चतर गणित, सैद्धांतिक कम्प्यूटर विज्ञान में अभूतपूर्व योगदान के लिए नवाजा गया। परमाणु ऊर्जा विभाग के लिए सामरिक कार्यक्रम और सघन पदार्थ भौतिकी में योगदान के लिए सिक्का को सम्मानित किया गया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:52 AM
मेनन ने सुषमा और जेटली को ताजा स्थिति से कराया अवगत

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हाल में की गई उकसावे की कार्रवाई पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर आम राय बनाने के प्रयास में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को ताजा स्थिति की जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सोमवार रात इन दोनों भाजपा नेताओं से बात करके उन्हें आश्वासन दिया था कि विपक्ष को स्थिति से लगातार अवगत कराया जाएगा। मेनन ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारत के दो सैनिकों की हत्या किए जाने से नियंत्रण रेखा पर उत्पन्न स्थिति और घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:53 AM
सरकार ने भाजपा को संयम बरतने की दी सीख
नियंत्रण रेखा पर तनाव : अंधराष्ट्रवाद के प्रति आगाह किया

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या की घटना को लेकर भाजपा के उग्र बयान के बाद सरकार ने आगाह किया है कि हमारी प्रतिक्रियाएं ‘अंधराष्ट्रवाद’ की हद तक नहीं चली जाएं। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि पेशेवर सेनाएं समझौतों के नियमों का पालन करती हैं। उल्लंघनों पर रणनीतिक जवाब के जरिए जीत पाई जाती है, न कि अंधराष्ट्रवाद से। उनकी टिप्पणी भाजपा नेता सुषमा स्वराज के कड़े बयान के एक दिन बाद आई है। सुषमा ने कहा कि यदि पाकिस्तान शहीद सैनिक हेमराज का सिर नहीं लौटाता है तो भारत को पाकिस्तान से कम से कम 10 सिर लेकर आने चाहिए। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के साथ कल हेमराज के परिवार से मुलाकात के बाद सुषमा ने कहा था कि सवाल यह है कि क्या हम बिना जवाब दिए बैठेंगे और वार्ता में शामिल होंगे? इसीलिए हमने सरकार से कठोर कदम उठाने को कहा है। तिवारी ने कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि हमारे सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया है उससे समूचे देश में आक्रोश है। सरकार ने न सिर्फ अपना गुस्सा जताकर, बल्कि इसे एक तरह का निर्णायक बिन्दु बताकर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पेशेवर सेनाएं समझौतों के नियमों का पालन करती हैं और इन नियमों के उल्लंघन पर रणनीतिक जवाब से काबू पाया जाता है। तिवारी ने आगे कहा कि उन रणनीतिक कार्रवाइयों का फैसला पेशेवरों पर छोड़ देना ही श्रेयस्कर है। अंधराष्ट्रवाद से बचने की आवश्यकता है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:54 AM
भारत ने लगाई तत्काल वीजा पर रोक
पाक के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी

नई दिल्ली। भारत ने नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा के अमल पर मंगलवार को रोक लगा दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही इस सुविधा पर कई एजेंसियों द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद यह फैसला किया गया है। हालांकि कहा जा रहा है कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद लगातार जारी तनाव के कारण ऐसा किया गया है। पाकिस्तान के 65 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा मंगलवार से अटारी समेकित चेक पोस्ट पर शुरू की जानी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच नया वीजा समझौता सितंबर 2012 में हुआ था। विश्वास बहाली के उपायों के तहत सीमा के आर-पार यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से नया वीजा समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दोनों देशों के कारोबारियों को तीन की बजाय पांच शहरों में जाने की अनुमति है। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की 14 से 16 दिसंबर 2012 को भारत यात्रा के दौरान इस समझौते का कार्यान्वयन किया गया था। पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को आगमन पर वीजा के कार्यान्वयन की कोई नई तारीख अभी तय नहीं की गई है। सूत्रों ने कहा कि उचित समय आने पर फैसला किया जाएगा। इस वीजा समझौते से अटारी वाघा सीमा से होकर एक निर्धारित आयुवर्ग के लोगों को एक बार की यात्रा में 45 दिन के प्रवास मिलने की उम्मीद थी और वीजा शुल्क सौ रुपए या दो अमेरिकी डॉलर तय किया गया था। समझौते के तहत यह भी तय किया गया कि आगमन पर वीजा पंजाब, जम्मू कश्मीर और केरल में प्रवास के लिए नहीं दिया जाएगा। कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र भी इसी दायरे में शामिल किए गए। ट्रांजिट बिन्दु केवल अमृतसर होगा। इस समय अटारी वाघा सीमा से होकर लगभग 100 लोग रोजाना सीमा पार करते हैं और इनमें काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक होते हैं। पाकिस्तानी सेना द्वारा पिछले सप्ताह दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर उनमें से एक का सिर काटने की घटना के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कल कहा कि इस तरह से सैनिकों के सिर कलम करना अस्वीकार्य है। यदि उकसाया गया तो भारतीय सैनिक तत्काल आक्रामक जवाब देंगे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 01:36 PM
कुंभनगरी में बना शहीद गांव
शहीदों को सम्मान देने के लिए कई आयोजन

कुंभनगर (इलाहाबाद)। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आस्था के साथ ही देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही है, क्योंकि यहां शहीदों को सम्मान देने के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं। इस धार्मिक मेले में उन जवानों के लिए भी जगह दी गई है जिन्होंने करगिल युद्ध और मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के दौरान देश की आन-बान और शान के लिए अपनी शहादत दी थी। महाकुंभ में शहीदों के परिजनों के लिए अलग से एक गांव ही बसा दिया गया है और इसमें एक बहुत बड़ी यज्ञशाला तैयार की गई है, जिसमें हवन-पूजन किया जाएगा। करगिल युद्ध और मुंबई आतंकवादी हमले के साथ ही दुश्मनों के दांत खट्टे कर देने वाले शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए महाकुम्भ में हरिचंद्र मार्ग पर सेक्टर नौ स्थित संत बालक योगेश्वर दास महाराज के शिविर में 30 झोपड़ीनुमा बैरक बने हैं। इसमें 16 टेंट लगाए गए हैं। इस शिविर में विशाल यज्ञशाला में करीब एक सौ कुंड बनाए गए हैं। यहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यज्ञ किया जाएगा और इसके लिए पंडितों की टीम बुलाई गई है। योगेश्वर दास के एक शिष्य के अनुसार उन्होंने वर्ष 2005 में पहली बार शहीदों के परिवारों के लिए यज्ञ किया था। जम्मू में हुए इस महायज्ञ में करगिल युद्ध के शहीदों के घर वाले शामिल हुए थे। इस शिविर के एक संत बताते हैं कि 2010 में हरिद्वार में हुए कुंभ मेले में हुए महायज्ञ में भी शहीदों के परिवारों को एकत्र किया गया था, लेकिन प्रयाग के इस कुंभ में शहीदों के परिजनों को पहली बार लाने की पहल की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सेक्टर नौ में गंगा के ठीक किनारे इसके लिए जमीन दी गई है और उसके बाद लाखों रुपये खर्च कर यहां एक बहुत बडी यज्ञशाला बनवाई गई है। संत के मुताबिक शहीदों के परिजनों ने भी यहां आने के लिए हामी भरी है। यज्ञशाला में 100 कुंड बनाए गए हैं। एक बार सभी लोगों के पहुंचने के बाद हवन-पूजन का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:39 PM
‘राज्य की नीति के रूप में’ आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले राष्ट्र ‘अदूरदर्शी’ : पुरी

संयुक्त राष्ट्र। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीच आंतकवाद पर कड़ा संदेश देते हुये भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि आतंकवाद को ‘राज्य की नीति के हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे देश ‘अदूरदर्शी’ हैं और इस ‘भस्मासुर’ से उन्हें खुद भी गंभीर नुकसान उठाना पड़ा है । पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की अध्यक्षता में आतंकवाद निरोधी बहस में भाग लेते हुये संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष ‘सभी मोर्चो पर और निरंतर’ होना चाहिये । उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादी गुटों से निपटने या आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के चुनिंदा रवैये को सहन नहीं कर सकता है । पुरी ने कहा, ‘आतंकवाद भस्मासुर राक्षस की तरह है । राज्य की नीति के हथियार के रूप में आतंकवाद का सहारा लेना अदूरदर्शी है । वस्तुत: जिन्होंने इसका सहारा लिया वे इससे खुद भी बहुत ज्यादा पीड़ित हुये हैं जो इस पुरानी कहावत को साबित करती है कि कि आग से खेलने वाले हाथ जल जाते हैं।’ हालांकि सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का दो साल का कार्यकाल पिछले महीने खत्म हो गया फिर भी उसने दिनभर चली बहस में हिस्सा लिया । इस दौरान हिना रब्बानी खार ने पुरी के साथ हाथ मिलाया । पुरी ने परिषद से कहा कि भारत ने पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र के साथ ढाई दशक से ‘आतंकवाद के विनाश’ को झेला है । उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ‘विश्व के सबसे बड़े आतंकवादी संगठनों जैसे अलकायदा, लश्करे तैयबा, जमात उद दावा, तालिबानियों के विध्वंसक गतिविधियों का सामना कर रहा है । उन्होंने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरवाद अब भी क्षेत्र की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिये खतरा बना हुआ है । भारतीय प्रतिनिधि ने कहा, ‘वे (आतंकवादी) एक देश में भर्ती करते हैं, दूसरे में धन इकट्ठा करते हैं और अन्य देशों में सक्रिय रहते हैं तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ असंयमित हमले करते हैं।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कई राष्ट्रों में होने वाले संगठित अपराध, मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी से सुव्यवस्थित ‘वास्तविक गठजोड़’ है। उल्लेखनीय है कि भारत, पाकिस्तान पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाता रहा है और पिछले सप्ताह भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि लश्करे तैयबा के संस्थापक हाफिद सईद ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या से कुछ दिन पहले पाक अधिकृत कश्मीर के सीमाई इलाके का दौरा किया था । पुरी ने व्यापक विनाश के हथियारों के आतंकवादियों के हाथ में पड़ने की बढती आंशका पर चिंता जताई जो साइबर तकनीक और उससे जुड़ी तकनीकों के गलत इस्तेमाल में सक्षम हैं । पुरी ने कहा कि सूचनाओं के साझा करने और प्रभावी अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बड़ी संख्या में आतंकवादी साजिशों को बेअसर साबित किया जा सकता है । हमारा मानना है कि कानूनों को लागू करने वाले कदमों के अलावा बचाव का पहलू भी उतना ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने अब तक तमाम प्रगति के बावजूद अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा आतंकवाद का सामना किए जाने पर खेद जताया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 02:40 PM
‘युद्ध भड़काने’ पर तुला है भारत : हिना

न्यूयॉर्क। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत पर ‘युद्ध भड़काने’ का प्रयास करने का आरोप लगाया है। खार ने कहा कि भारत से आने वाले बयानों को सुनकर वह ‘काफी निराश’ हैं जिससे ‘तनाव बढ रहा है’। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार युद्ध नहीं भड़काने की नीति पर कायम है। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान और दक्षिण एशियाई क्षेत्र दोनों देशों के बीच किसी संघर्ष का बोझ नहीं उठा सकते और वार्ता के दरवाजे को खुला रखना होगा । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि वार्ता की प्रक्रिया ‘निर्बाध’ रहे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी सामने आई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तनाव बढने के बाद पड़ोसियों के बीच ‘संबंध यथावत’ नहीं रह सकते। खार ने यहां कहा, ‘आज हम क्या देख रहे हैं। हमने नियंत्रण रेखा पर तीन घटनाएं देखीं। हम युद्ध भड़कता देख रहे हैं जो हमें पिछले 60 वर्ष की याद दिलाता है। सीमा के दूसरी तरफ से युद्ध का संदेश आ रहा है और मेरा मानना है कि यह बीते वक्त की बात है, चीजें जिन्हें हम पीछे छोड़ आए हैं।’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में इस महीने पाकिस्तान की अध्यक्षता के अवसर पर यहां आईं खार ने कहा, ‘(भारत की ओर से) बयान सुनकर काफी निराशा होती है जो तनाव को बढा रहा है। वहां नेता कड़वा बयान देने में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्द्धा कर रहे हैं।’ खार ने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नेता ‘जैसे को तैसा’ बयान दे सकता था लेकिन उनकी सरकार ने ‘धैर्यपूर्ण बयान’ दिए और भारत की ओर से ‘शत्रुतापूर्ण बयान’ के बावजूद वार्ता प्रक्रिया का सम्मान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी भारतीय सैनिक का सिर काटने और हत्या करने को मान्यता नहीं दे सकता क्योंकि वार्ता प्रक्रिया के लिए यह अनुकूल नहीं होगा । खार ने कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से दो लोग मरे और भारतीय पक्ष से भी कथित रूप से दो लोग मरे ... पाकिस्तान की सरकार युद्ध नहीं भड़काने की नीति पर काम कर रही है। हमें वार्ता प्रक्रिया का पालन करने में खुशी होगी। वार्ता के दरवाजे खुले हैं। हमें जिम्मेदार देश बनने की जरूरत है जो अपने मुद्दों से निपटना जानता हो।’ नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की सेना द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘पाकिस्तान के साथ संबंध यथावत’ नहीं रह सकते जिसे दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या करने वालों पर मुकदमा चलाना चाहिए। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने भी कहा है कि उन्होंने नियंत्रण रेखा पर बटालियन कमांडरों को निर्देश दिया है कि अगर पाकिस्तान की सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन कर उकसाती है या आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में धकेलती है तो वे भी ‘आक्रामक’ कार्रवाई करें। भारत की तरफ से आने वाले बयानों का जिक्र करते हुए खार ने कहा कि भारत सरकार में ‘दो बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्तियों’ ने बयान दिए हैं जिन्हें ‘हम नजरअंदाज करेंगे।’ खार ने भारत के इन आरोपों से इंकार किया कि उसके सैनिक लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह की आठ जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने हत्या की और उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ‘गहन’ जांच की और इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला । उन्होंने भारत के नॉदर्न आर्मी कमांड के प्रवक्ता के साक्षात्कार का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि हेमराज का सिर नहीं काटा गया था। भारत पर दोष मढते हुए खार ने कहा कि पाकिस्तान ने जहां सीमा विवादों के लिए मौजूदा प्रणालियों का सहारा लिया वहीं भारत ने बयान दिए कि पाकिस्तान को ‘उपयुक्त जवाब’ दिया जाना चाहिए । खार ने कहा, ‘हम भारत में क्या देख रहे हैं। हम ऐसे बयान देख रहे हैं कि उपयुक्त जवाब दिया जाएगा, बयान देख रहे हैं कि भारत में क्षमता है। हम युद्ध भड़कता देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत ने आठ जनवरी को उपयुक्त जवाब दिया जब नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी हवलदार को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की विदेश मंत्री ने कहा, ‘सरकार (भारत में) के उच्च स्तर से से बयान आ रहे हैं, उस पर मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हम काफी निराश हैं, अपनी सरकार की तरफ से हम कह सकते हैं कि हमें महसूस होता है कि वार्ता प्रक्रिया निर्बाध होनी चाहिए।’ खार ने कहा कि उनकी सरकार पिछले चार वर्षों में भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने में ‘काफी निवेश’ किया है और यह पहल पाकिस्तान की पहले की किसी भी सरकार या सेना में करने की ‘कूव्वत’ नहीं थी। खार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान युद्ध का बोझ नहीं उठा सकते और उनका देश नई दिल्ली के साथ वार्ता को प्रतिबद्ध है ताकि संबंध सामान्य हो सकें। इसका उद्देश्य ‘न केवल शांतिपूर्ण सहअस्तित्व है बल्कि क्षेत्र के विकास में योगदान करना है।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शांति प्रक्रिया जारी रखने के लिए ‘गहरी प्रतिबद्धता’ जताई है। उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि आज की वार्ता प्रक्रिया कई अन्य संकटों से निपटने का अवसर मुहैया कराती है। इसलिए हमें वार्ता के दरवाजे बंद नहीं करने चाहिए। मैं किसी भी राजनीतिक स्तर पर इनके समाधान की पेशकश करती हूं जो जिम्मेदार देशों को करना चाहिए।’ खार ने अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को सामान्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई खासकर भारत के साथ। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने पड़ोसी को नुकसान पहुंचाती हूं तो आतंकवाद या किसी और चीज की कोई सीमा नहीं होती, शत्रुता कोई भौगोलिक सीमा में नहीं बंधती । अगर मैं पड़ोसी को नुकसान पहुंचाती हूं तो मैं खुद को नुकसान पहुंचाती हूं।’

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:32 PM
भारतीय प्रधानमंत्री पर भी लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप : हिना

न्यूयार्क। पाकिस्तान में लगातार दूसरे प्रधानमंत्री की कुर्सी भ्रष्टाचार की आंधी में उड़ने के खतरे के बीच देश की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार इस मामले में भी भारत से तुलना करने से बाज नहीं आईं, जब उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी ‘बहुत बड़े’ आरोपों का सामना किया है। हिना ने यहां कहा, ‘दक्षिण एशिया के कई देशों और अन्य स्थानों पर भी भ्रष्टाचार की समस्या है। भारत भी इन आरोपों से अछूता नहीं है और भारत के प्रधानमंत्री पर भी भ्रष्टाचार के काफी बड़े आरोप लगे हैं।’ हिना कल यहां एशिया सोसायटी में एक समारोह के दौरान पाकिस्तान में फैले भ्रष्टाचार के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं। पाकिस्तान में शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार का यह आलम है कि देश के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने बिजली परियोजनाओं में घूस लेने के आरोपों के चलते प्रधानमंत्री राजा परवेश अशरफ की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। याद रहे कि अशरफ से पहले युसुफ रजा गिलानी को भी देश के सुप्रीम कोर्ट ने सत्ता से हटा दिया था क्योंकि गिलानी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच दोबारा शुरू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करके उसकी अवमानना की थी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:33 PM
फर्का विद्रोहियों के साथ जारी रहनी चाहिए शांति वार्ता

बोगोटा। कैंसर को मात देने वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस ने कहा है कि यदि वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज इस रोग के खिलाफ अपनी जंग हार भी जाते हैं तो उनकी मध्यस्थता में कोलंबिया के धुर वामपंथी विद्रोहियों के साथ हो रही शांतिवार्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सांतोस ने केराकोल रेडियो पर एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा कि अगर उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो शावेज की जगह लेते हैं तो भी मुझे आशा है कि वेनेजुएला हमारे साथ सहयोग करना जारी रखेगा। गत दो वर्षों से कैंसर का मुकाबला कर रहे शावेज ने कोलंबिया सरकार और रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस आफ कोलंबिया (राफोक ) के बीच बातचीत को बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा की थी। राफोक पिछले पांच दशकों से कोंलबिया सरकार के खिलाफ हथियार बंद संघर्ष छेडे हुए हैं। सांतोस ने बताया कि शावेज ने अपनी अनुपस्थिति में शांतिवार्ता की प्रक्रिया को यथावत रखने के लिए मादुरो को नियुक्त किया है। शावेज जहां क्यूबा की राजधानी हवाना में अपना उपचार करा रहे हैं वहीं क्यूबा में ही यह शांतिवार्ता मंगलवार को अपने तीसरे दौर में प्रवेश कर गई। उल्लेखनीय है कि शावेज को लातिन अमेरिका में वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। उन्होंने कास्त्रो की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए वामपंथी झुकाव रखने वाले विभिन्न लातिन अमेरिकी देशों को एकजुट करने में एक अहम भूमिका निभाई है। शावेज की सरकार राफोक विद्रोहियों के प्रति भी नरम रुख रखती है जिसे लेकर पिछले वर्षों के दौरान उसका कोलंबिया के साथ कूटनीतिक स्तर पर विवाद भी हो चुका है लेकिन वर्ष 2010 में सांतोस के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के संबंधों में सुधार आया है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:34 PM
हनोई में सांस्कृतिक केंद्र खोलेगा भारत :अंसारी

हनोई। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने घोषणा की है कि वियतनाम की राजधानी हनोई में इस साल भारत की एक सांस्कृतिक केंद्र खोलने की योजना है ताकि विचारों के आदान प्रदान को बढ़ावा दिया जा सके और दोनों देशों के नागरिकों के बीच बेहतर संवाद हो सके । अंसारी ने यहां वियतनाम के अपने समकक्ष नगुयेन थि दोआन द्वारा दिए गए भोज में कहा कि हम समकालीन दृष्टिकोण के साथ वैचारिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान की इच्छा रखते हैं । इन संबंधों को सुगम बनाने और लोगों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए हम इस साल हनोई में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं । उल्लेखनीय है कि भारत और वियतनाम ने वर्ष 2007 में शुरू हुई रणनीतिक भागीदारी और व्यारिक संबंधों के साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है । अंसारी ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए दोनों विकासशील देशों को पेश आ रही चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने के लिए आपसी सहयोग का लाभ उठाना चाहिए और नए अवसरों का दोहन करना चाहिए । भारतीय उप राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों ने एक समान दृष्टिकोण, साझा हितों, आपसी विश्वास और मित्रता के साथ एक रणनीतिक भागीदारी बनाई है । उन्होंने कहा कि दोनों देश दक्षिण पूर्व एशिया और विश्व में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । अंसारी ने कहा कि हम आपसी लाभ के लिए हमारी भागीदारी को ज्यादा विषय वस्तु मुहैया कराने को तैयार हैं । जिन समझौतों और सहमति पत्रों पर हमने हस्ताक्षर किए हैं उससे द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे । उप राष्ट्रपति ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि भारत दोनों देशों के बीच आसियान, मेकांग-गंगा सहयोग, ईस्ट एशिया समिट, एएसईएम जैसे क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों और संयुक्त राष्ट्र और विश्व व्यापार संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों पर रणनीतिक समझ और सहयोग को महत्व देता है । अंसारी ने कहा कि हम एक विस्तारित संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थाई सदस्यता की दावेदारी का समर्थन करने के लिए वियतनाम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं । उन्होंने वियतनाम के तेज आर्थिक और सामाजिक विकास की तारीफ की जिसने सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों को हासिल करने में अपना योगदान दिया है । अंसारी ने कहा कि मैं दो दशक के अंदर गरीबी के स्तर को 58 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत तक लाने में मिली सफलता के लिए वियतनाम के नेतृत्व और यहां की जनता को बधाई देता हूं।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:34 PM
‘भगवान को खुश करने के लिए’ 100 फुट गहरी खाई में लगाई छलांग

वाशिंगटन। अमेरिका के एरिजोना में 29 वर्षीय एक भारतीय अमेरिकी युवक ने ‘भगवान को प्रसन्न करने के लिए’ उल्का पिंड के गिरने से बनी 100 फुट गहरी खाई में छलांग लगा दी और आठ घंटे के गहन बचाव अभियान के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैलिफोर्निया में यूनियन सिटी के परमिन्दर सिंह ने 11 जनवरी को अपनी इच्छा से छलांग लगा दी। सिंह ने जहां छलांग लगाई वह 100 फुट से भी ज्यादा गहरी खाई थी और उल्का गिरने से यह खाई बनी है। यह स्थान पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। पुलिस ने बताया कि सिंह को बचाने के लिए तीन एजेंसियों के करीब 30 बचावकर्मियों को लगाया गया। कंपकंपाती सर्दी में बचाव कार्य करीब आठ घंटों तक चला। सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी इच्छा से ऐसा किया था। अधिकारियों के अनुसार उसे फ्लैगस्टाफ मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है। सिंह की इस हरकत को सबसे पहले मीटियर क्रेटर पार्क के एक कर्मचारी ने देखा। इसके बाद उसे बचाने के लिए अभियान शुरू हो गया। सिंह को बचाने के लिए राहतकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अत्यंत सर्द मौसम होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही थीं और कर्मियों ने नीचे सिंह तक भोजन, पानी, छोटा रेडियो, गर्म कपड़े और टार्च भेजी। सिंह तक यह सामान पहुंच जाने के बाद अभियान में सहूलियत हुई और रेडियो के जरिए पीड़ित से संवाद आसान हो गया। इस रेडियो के जरिए उसने बताया कि उसे ऐसा लग रहा है कि उसके एक पैर, एक हाथ टूट गए हैं और दोनों पैरों में काफी दर्द है। इसके अलावा उसे कई बार बेहोशी भी आ रही है। बाद में उसे निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:35 PM
शहीद की पत्नी को सेनाध्यक्ष ने ढांढस बंधाया
कहा, सेना शहीद के परिवार के साथ

खैरार। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना पर लगाए गए संघर्ष-विराम उल्लंघन के आरोप का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने संघर्ष-विराम का उल्लंघन नहीं किया और मंगलवार को पाक सैनिक की मौत भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के चलते हुई। जनरल सिंह बुधवार को पाक सैनिकों के हाथों एक सप्ताह पूर्व मारे गए भारतीय सैनिक हेमराज सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के लिए मथुरा के शेरनगर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद हेमराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उनकी पत्नी को ढांढस बंधाया कि सेना उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हम हेमराज का सिर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार तथा सेना के स्तर पर पाकिस्तान से बात चल रही है। सेना की ओर से सैन्य अभियान महानिदेशक अपने पाकिस्तानी समकक्ष से वार्ता कर रहे हैं। हम शहीद सैनिक के सिर की वापसी के लिए पूरा प्रयास करेंगे, अन्यथा हमारे पास भी जवाबी कार्रवाई के रास्ते खुले हुए हैं। सेनाध्यक्ष करीब 25 मिनट गांव में रहे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:36 PM
आसाराम बापू पर 700 करोड़ रुपए की भूमि कब्जाने का आरोप

मुंबई। आध्यात्मिक धर्म गुरु आसाराम बापू पर मध्य प्रदेश में 700 करोड़ रुपए मूल्य की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा है। गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने उनके खिलाफ अभियोजन चलाने की मांग की है। मामला रतलाम में 200 एकड़ जमीन से सम्बंधित है और एसएफआईओ चाहता है कि आसाराम और उनके बेटों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और कम्पनी एक्ट 1956 के तहत मामला चले और हाल में उसने इस सिलसिले में अपनी अनुशंसा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को भेज दी है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आसाराम बापू, उनके बेटे नारायण साई और कुछ अन्य लोगों पर मामला चलाने के लिए हमें एसएफआईओ से अनुशंसा प्राप्त हुई है और यह विचाराधीन है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली-पुणे फ्राइट कोरीडोर पर स्थित यह जमीन जयंत विटामिन्स लिमिटेड (जेवीएल) की है और इस पर वर्ष 2000 में कथित रूप से कब्जा किया गया और तब से वे इसका उपयोग कर रहे हैं। जेवीएल एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी है, जिसकी सूचीबद्धता 2004 में बंबई स्टॉक एक्सचेंज से समाप्त कर दी गई। कम्पनी दूसरी फार्मा कम्पनियों को ग्लूकोज और विटामिन की आपूर्ति करने वाली अग्रणी कम्पनी मानी जाती है। जेवीएल ने मामले में शिकायत नहीं की, जबकि कम्पनी के एक शेयरधारक ने मंत्रालय से संपर्क किया जिसने शिकायत की जांच 2010 में एसएफआईओ को करने को कहा। एसएफआईओ ने दो वर्षों तक मामले की जांच के बाद मंत्रालय को अनुशंसा भेजी है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:36 PM
भारत में अब ‘कुंग फू’ शो का

नई दिल्ली। ब्रूस ली और जैकी चान की ‘कुंग फू’ एक्शन से भरपूर जैसी फिल्मों के दीवानों के लिए खुशखबरी । भारत में अब आप उनके कारनामों का लाइव मजा ले सकेंगे । बीजिंग स्थित पर्फार्मिंग आर्ट कंपनी चाइना हेवन क्रिएशन भारत के विभिन्न हिस्सों में कुंग फू और बैले आधारित शो करने वाली है । शुरुआत दिल्ली से होगी और फिर इसका प्रदर्शन मुंबई और बेंगलूर में किया जाएगा । कोलकाता में भी ‘ द लिजेंड आफ कुंग फू ’ शो का प्रदर्शन हो सकता है । शो के निर्माता आर्या कार्निवल हैं । क्रिएटिव हेवन के निर्देशक ली दाजहोंग ने बताया कि भारत के साथ हम कई सारे दार्शनिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को साझा करते हैं । इसलिए हम भारत के दर्शकों से रूबरू होने के लिए बेहद उत्साहित हैं जिन्होंने कभी भी इसका लाइव अनुभव नहीं किया । कुंग फू मार्शल आर्ट का एक प्रकार है जिसे बेहद आक्रामक माना जाता है लेकिन इसका अभ्यास करने वाले बताते हैं कि बौद्ध भिक्षु अपने दिमाग को मजबूत बनाने और आंतरिक शांति लाने के लिए इसे अनुशासन के तौर पर अपनाते थे।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:37 PM
गुरशरण कौर ने कपड़ा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने बुधवार को एक हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में राजस्थान और गुजरात के विभिन्न किस्म के कपड़े प्रदर्शित किए गए हैं। सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन आफ इंडिया (सीसीआईसी) की प्रबंध निदेशक अलका अरोड़ा ने बताया कि अपनी प्रदर्शनी के जरिए हम कश्मीर की पश्मीना शॉल, राजस्थान की बांधनी और गुजरात के घारचोला के लिए बाजार का संवर्द्धन कर रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने (कौर) हमारी कोशिश की प्रशंसा की। हम ने उन्हें रेशम पर चिकन कशीदाकारी और कश्मीर के कनि शॉल दिखाए। सरकारी उपक्रम सीसीआईसी ने कपड़ा क्षेत्र के संवर्द्धन के लिए इस प्रदर्शनी और बिक्री कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से 27 जनवरी तक किया है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 03:37 PM
मध्य लंदन में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

लंदन। मध्य लंदन के वैंड्सवर्थ के करीब बन रहे रिहायशी इमारत सेंट जॉर्ज टावर पर एक क्रेन से टकरा जाने से एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । दुर्घटना के बाद टेम्स नदी के करीब के इलाके से काला घना घुंआ उठता देखा गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने स्काई न्यूज को इसे ‘आग का बड़ा गोला’ बताया । हताहतों की पुष्टि नहीं हो पाई है । पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर उनके बेड़े का नहीं था । उन्होंने कहा कि इस वक्त हताहतों के बारे में पुष्टि कर पाना जल्दबाजी होगा । स्काई न्यूज के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर पर एक व्यक्ति सवार था लेकिन टक्कर में लोगों की ‘अज्ञात’ संख्या शामिल है । मध्य लंदन के व्यस्त मार्ग के यात्रियों ने सुबह के आठ बजे जोरदार धमाका सुना । लंदन अग्निशमन विभाग ने कहा कि घटना को लेकर उन्हें कई कॉल मिले और दमकलकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना कर दिए गए हैं । एक प्रवक्ता ने बताया कि 22 विभिन्न दमकल और बचाव दलों को लगाया गया है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:32 PM
सोमदेव हारे, सानिया भी महिला युगल से बाहर

मेलबर्न। भारत के सोमदेव देववर्मन दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी पोलैंड के येर्जी यानोविच से हार गए जबकि सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। सोमदेव को पुरूष एकल के दूसरे दौर में करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में येर्जी ने 7.6, 6.3, 1.6, 0.6, 5.7 से हराया । इस बीच महिला युगल में सानिया और बेथानी को स्पेन की सिल्विया सोलेर एस्पिनोसा और कार्ला सुआरेज नवारो ने हराया। सानिया और बेथानी की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6.7, 3.6 से पराजय झेलनी पड़ी। सानिया अब मिश्रित युगल में अपने नये जोड़ीदार बाब ब्रायन के साथ खेलेगी।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:39 PM
प्रेमी की हत्या का आरोप झेल रही महिला को मिली गर्भपात की इजाजत

इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने आज अहम फैसले में 35 वर्षीय विचाराधीन कैदी की गुहार मंजूर करते हुए उसे 12 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत दे दी। जिस्मफरोशी की दलदल में कथित रूप से जबरन धकेली गयी इस महिला पर अपने प्रेमी को जिंदा जलाकर जान से मार डालने का संगीन इल्जाम है। महिला कैदी की वकील शन्नो शगुफ्ता खान ने संवाददाताओं को बताया कि उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति एससी शर्मा ने इस दुर्लभ मामले में डॉक्टरों की समिति की जांच रिपोर्ट की रोशनी में उनकी मुुवक्किल को गर्भपात की अनुमति दे दी। उन्होने बताया कि एकल पीठ ने जिला जेल के अधीक्षक को यह आदेश भी दिया कि मामले में छह महीने बाद अदालत में रिपोर्ट पेश की जाये और महिला कैदी के स्वास्थ्य की अच्छी तरह देख-रेख की जाए। शगुफ्ता ने बताया कि अदालत ने कल 15 जनवरी को जब महिला कैदी से पूछा कि वह गर्भपात कराना चाहती है, तो उसने ‘हां’ में जवाब दिया। इसके बाद एकल पीठ ने मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रेगनेंसी एक्ट के संबंधित प्रावधानोें के तहत दो डॉक्टरों की समिति बनाकर गर्भवती कैदी की मेडिकल जांच करने और इसकी रिपोर्ट अदालत में पेश करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि महिला कैदी अपने शौहर और बच्चों को छोड़कर इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र में अपने प्रेमी उस्मान के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी। लेकिन उसके प्रेमी ने उसे कथित तौर पर बेचकर वेश्यावृत्ति में जबरन धकेल दिया था। महिला कैदी ने अदालत के सामने भी आपबीती बयान की। शगुफ्ता ने बताया, ‘विचाराधीन कैदी ने अदालत से कहा कि वह गर्भपात कराना चाहती है, क्योंकि यह बच्चा उसकी मर्जी के खिलाफ उसके गर्भ में आया है। उसने कहा कि वह इस बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती, क्योेंकि उसे पता नहीं है कि इसका पिता कौन है।’ उन्होंने बताया कि हत्या की आरोपी महिला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने अर्जी दायर करके अपने गर्भपात की अनुमति मांगी थी। लेकिन यह अर्जी खारिज कर दी गयी थी। इसके बाद विचाराधीन कैदी ने अपना गर्भ गिराने की इजाजत के लिये उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी उस्मान (35) को यहां गत नवंबर में जिंदा जला दिया, क्योंकि वह उसे वेश्यावृत्ति के लिये मजबूर कर रहा था। जिला जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान यह महिला गत 18 दिसंबर को बाथरूम में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान देने की नाकाम कोशिश भी कर चुकी है।

Dark Saint Alaick
16-01-2013, 11:41 PM
फेसबुक ने नई सेवा ‘ग्राफ सर्च’ शुरू की

ह्यूस्टन। लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा ‘ग्राफ सर्च’ पेश की है जिसकी मदद से उन्हें साइट पर लोगों, फोटो या खास स्थलों से जुड़ी सामग्री खोजने में आसानी होगी। ‘ग्राफ सर्च’ का उपयोग ‘मेरे मित्रों के फोटो’ या ‘मेरे मां द्वारा डाले गये मेरे मित्रों के 1990 से पहले के फोटो’ जैसी सामग्री खोजने में किया जा सकेगा। इस सेवा का अभी विकास किया जा रहा है और अभी केवल कुछ सैकड़ों लोगों ने कल इस सेवा का उपयोग किया। कुछ समय बाद यह सेवा संभवत: सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी। अगर यह सेवा सफल रही तो यह चिरप्रतिद्वंद्वी गूगल की येल्प और वीडियो स्ट्रीमिंग साइट ‘नेटफिक्स’ जैसी रेटिंग्स सेवाओं को चुनौती देगी। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैलीफोर्निया में मेंलो पार्क में कंपनी के नये मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘ग्राफ सर्च’ सेवा गूगल की वेब सर्च सेवाओं से अलग अनुभव देगी। नई सेवा में शुरूआत में चार बिन्दुओं ‘लोग, स्थल, फोटो और रूचि’ के अनुसार सामग्री की खोज की जाएगी। यह खोज सोशल नेटवर्क पर खोजकर्ता से जुड़े लोगों की सामग्री में से होगी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:36 AM
‘भारत, चीन को पेचीदे मुद्दों को हल करने के लिए विश्वास बढाना होगा’

बीजिंग। चीन के एक सरकारी समाचार पत्र ने इस साल भारत के साथ उच्च स्तरीय संपर्क को ध्यान आकर्षित करने वाला करार देते हुए आज कहा कि व्यापार के क्षेत्र में सहयोग द्विपक्षीय संबंधों में एक आधारस्तंभ बन गया है और दोनों ही देशों को सीमा विवाद सहित जटिल मुद्दों को हल करने के लिए पारस्परिक विश्वास को बढाना चाहिए। ‘चाइना डेली’ में आज प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, ‘नववर्ष के समय से बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय स्तरों पर चीन एवं भारत के बीच संपर्क ध्यान आकर्षित करने वाला है। चीन और भारत ने सुरक्षा सहयोग बढाने और विकास के लिए काम करने की इच्छा जताई है।’ इसमें कहा गया है, ‘बेशक, व्यापार में सहयोग चीन...भारत संबंधों में आधारशिला बन गया है। रिश्तों में मौजूदा प्रगति को जारी रखने का बीजिंग और नयी दिल्ली के पास हर वजह मौजूद है क्योंकि इससे पारस्परिक विश्वास मजबूत करने और इनके बीच पेचीदा मुद्दों को हल करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी।’

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:37 AM
कर्नाटक पुलिस को बलात्कार दोषियों पर गुंडा कानून के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश

बेंगलूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि राज्य सरकार कानून में संशोधन पर विचार कर रही है ताकि बलात्कार के दोषियों को जमानत नहीं मिल सके। इस बाबत राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया है कि दुष्कर्म के दोषियों पर गुंडा कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। शेट्टार के मुताबिक दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पृष्ठभूमि में सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक उपायों पर विचार कर रही है और पुलिस को बलात्कार के दोषियों के साथ सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा यहां पार्टी की चुनी गयी महिला पंचायत सदस्यों के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। एक अन्य घटनाक्रम में उर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे ने शेट्टार से मुलाकात कर महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने हाल ही में चिक्काबल्लापुर में घटी बलात्कार की एक घटना पर भी चर्चा की।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:50 AM
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

अगरतला। त्रिपुरा में विपक्षी कांग्रेस को 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव से पहले झटका लगा है क्योंकि पार्टी की आदिवासी शाखा प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के 32 नेताओं ने त्यागपत्र दे दिया है और वे 20 सीटों पर आधिकारिक प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नेता देवव्रत कोलोई ने आज कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों पर 17 उम्मीदवार और आम श्रेणी में तीन और उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ से सलाह मशविरा किये बिना इंडीजेनस नेशनलिस्ट पार्टी आफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) को 11 सीट आवंटित करने तथा कांग्रेस पार्टी के प्रमुख आदिवासी नेताओं को टिकट नहीं देने के फैसले के खिलाफ किया गया। कोलोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य निरुपमा चकमा सहित अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के 32 नेताओं ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और अपने त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कल फैक्स कर दिये।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:50 AM
दिल्ली में दिखेगी पूर्वोत्तर की कला-संस्कृति

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय एक समारोह में पूर्वोत्तर की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। ‘शांति की संस्कृति: पूर्वोत्तर का समारोह’ नाम से आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम दिवंगत असमी रचनाकार इंदिरा गोस्वामी (1942-2011) की याद में और मणिपुरी कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के प्रति समर्पित है। जुबां प्रकाशन की संपादक प्रीति गिल ने बताया, ‘इस दो दिवसीय समारोह में भाग लेने के लिए हमारे पास कई अदाकार और संगीतकार हैं। हम तीन पुस्तकों का भी विमोचन करने जा रहे हैं। इसमें इंदिरा गोस्वामी के दो उपन्यास भी शामिल हैं। इनमें उनकी आखिरी पुस्तक ‘द ब्रांज स्वोर्ड आॅफ थेंगफक्री तहसीलदार’ और उनकी एक शुरूआती पुस्तक ‘द ब्लू नेक्ड गॉड’ शामिल है। हम पूर्वोत्तर की पहली महिला संवाददाता सबिता गोस्वामी के एक संस्मरण का भी विमोचन करने जा रहे हैं।’ यह दूसरा मौका है जब इस तरह का कोई समारोह हो रहा है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:53 AM
भीड़ ने असम राइफल्स के जवानों को खदेड़ा

इंफाल। मणिपुर के जिरिबम इलाके में लोगों की भीड़ ने असम राइफल्स की 22वीं बटालियन की एक टीम को आज खदेड़ दिया । असम राइफल्स की यह टीम गिरफ्तार किए गए शख्स को मणिपुर पुलिस को सौंपने आ रही थी लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि वह एक निर्दोष आदमी है । पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े । घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है । जब असम राइफल्स के जवान 40 साल के मोइरंगथेम बिजेन को मणिपुर पुलिस को सौंपने आ रहे थे उस वक्त नाराज स्थानीय लोगों ने उन्हें खदेड़ा । असम राइफल्स के जवानों ने सोमवार को जिरिबम से बिजेन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था । सरकारी सूत्रों ने कहा कि भीड़ ने वाहनों को रोक लिया और बिजेन को उससे बाहर निकाल लिया । बिजेन को कथित तौर पर असम राइफल्स की हिरासत में बुरी तरह पीटा गया था । इस बीच, बिजेन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:53 AM
क्यों राजनीतिक दल राज्यपाल से और समय मांग रहे हैं : मुंडा

जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा को भंग किए जाने और नए सिरे से चुनाव कराने की अपनी सिफारिश को उचित ठहराते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सवाल किया कि अगर राजनीतिक दलों के पास पर्याप्त संख्या है तो वैकल्पिक सरकार के लिए वे राज्यपाल से क्यों और समय मांग रहे हैं। मुंडा ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम देख रहे हैं कि राजनीतिक पार्टियां वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से समय मांग रही हैं जबकि चलन यह रहा है कि राज्यपाल सरकार बनाने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियों या गठबंधनों को समय देते हैं।’ उन्होने कहा कि 2006 में भी ऐसी ही स्थिति बनी थी जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था और उन्होंने विधानसभा को भंग किए जाने की सिफारिश की थी। मुंडा ने कहा कि विधानसभा को भंग किए जाने में और देर नहीं होनी चाहिए और लोगों को लोकप्रिय सरकार चुनने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि देर करने से सिर्फ खरीदफरोख्त को बढावा मिलेगा। यह दावा किए जाने पर कि उनकी सिफारिश असंवैधानिक है, मुंडा ने सवाल किया कि अगर ऐसा मामला है तो केंद्र कोई फैसला क्यों नहीं कर रहा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:54 AM
राष्ट्रगान का अपमान प्रकरण : मामला निरस्त करने के लिये
थरूर की याचिका उच्च न्यायालय में खारिज

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने राष्ट्रगान के कथित अपमान का मामला निरस्त करने के लिये मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की याचिका आज खारिज कर दी। उच्च न्यायालय ने कहा कि आरोप मुक्त होने के लिये उन्हें निचली अदालत में ही जाना होगा। याचिका का निपटारा करते हुये न्यायमूर्ति वी के मोहनन ने थरूर को निर्देश किया कि आरोप मुक्त होने के लिये उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेñट की अदालत में ही जाना होगा। उच्च न्यायालय ने उन्हें निचली अदालत में जाने के लिये 16 फरवरी तक का समय दिया है। इससे पहले उच्च न्यायालय ने चार जनवरी को निचली अदालत में लंबित इस मामले में आरोप तय करने के लिये दो सप्ताह की रोक लगा दी थी । मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉय कैथरथ ने अदालत में दर्ज शिकायत दर्ज में आरोप लगाया था कि थरूर ने राष्ट्रीय सम्मान अपमान के रोकथाम कानून, 1977 के धारा तीन के तहत अपराध किया है । उन्होंने दावा किया कि थरूर ने 16 दिसंबर 2008 को कोच्चि में फेडरल बैंक के एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान के दौरान बाधा डाली थी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:59 AM
‘कुलीनवादी ढोंगी’ हैं ओबामा : एनआरए

वाशिंगटन। अमेरिका की बेहद शक्तिशाली और शस्त्र संस्कृति की प्रबल समर्थक संस्था नेशनल राइफल एसोसियेशन (एनआरए) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक ऐसा ‘कुलीनवादी ढोंगी’ करार दिया है जो अपनी बेटियों को तो सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा देते हैं लेकिन स्कूलों में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात करने के प्रति ‘संशयी’ हैं । एनआरए ने कनेक्टिकट में एक स्कूल में गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ओबामा द्वारा प्रस्तावित घोषणा से ठीक पहले एक 35 सेकेंड का भड़काउ टीवी विज्ञापन जारी किया है। पिछले महीने हुई इस गोलीबारी में 20 छात्रों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी । विज्ञापन में सवाल किया गया है कि क्या राष्ट्रपति के बच्चे आपके बच्चों से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं ? विज्ञापन में इस बात के लिए ओबामा की आलोचना की गई है कि वह इस बात को लेकर ‘संशयी’ हैं कि स्कूलों में हिंसा का समाधान सशस्त्र सुरक्षा है। विज्ञापन में कहा गया है कि तब वह क्यों सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को स्कूलों में तैनात करने को लेकर संशयी हैं जब उनके अपने बच्चों की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षाकर्मी स्कूलों में करते हैं। उसने कहा कि ओबामा कहते हैं कि धनी लोग अपने हिस्से का कर अदा करें लेकिन जब सही सुरक्षा की बात आती है तो वह केवल एक और कुलीनवादी ढोंगी हैं। उनके बच्चों की सशस्त्र सुरक्षा और हमारे बच्चों के लिए बंदूक मुक्त क्षेत्र। उल्लेखनीय है कि एनआरए बंदूकों पर नियंत्रण लगाने वाले किसी भी कदम का विरोध कर रहा है क्योंकि उसका कहना है कि संविधान में इसकी व्यवस्था की गई है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 12:59 AM
सीरियाई शरणार्थी शिविर में आग लगने से चार मरे

अंकारा। तुर्की के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में एक सीरियाई शरणार्थी शिविर में आग लगने से एक गर्भवती सीरियाई महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई है। तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि सीरियाई सीमा के निकट सानलियुरफा प्रांत के सिलानपिनार में एक शरणार्थी शिविर में एक तंबू में इलेक्ट्रिक हीटर में आग लग गई।उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में एक गर्भवती सीरियाई महिला और उसके तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। सिलानपिनार शिविर तुर्की में उन 15 शिविरों में से एक है और यह सबसे बड़ा शिविर है जिसमें 28 हजार से अधिक शरणार्थी ठहरे हुए हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:00 AM
रूस में वरिष्ठ न्यायाधीश की हत्या

मखचकला। रूस के मुस्लिम बहुल दगिस्तान प्रांत की राजधानी में एक हमलावर ने एक वरिष्ठ न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या कर दी है। रूस की इंवेस्टीगेटिव कमेटी की प्रांतीय इकाई से सम्बद्ध सूत्रों ने बताया कि दगिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद मोहम्मेदोव पर एक हमलावर ने कल बेहद नजदीक से गोलीबारी की और उसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि किसी समय रसूल हमजातोव जैसे विलक्षण कवियों की भूमि रहा दगिस्तान मौजूदा समय में आतंकवाद की समस्या से ग्रस्त है। यह इलाका काकेशस क्षेत्र में पड़ता है जहां इस्लामी आतंकवाद धीरे-धीरे अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है। दगिस्तान से लगते चेचन्या में रूसी सेनाएं कई बार अलगाववादी आंदोलन को कुचलने की मुहिम छेड़ चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:03 AM
परमाणु हादसे में जापान छोड़ने वाली महिला ने नियोक्ता पर किया मुकदमा

तोक्यो। फ्रांसीसी मूल की एक महिला ने नौकरी से निकाले जाने पर सरकारी प्रसारक जापान ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प पर मुकदमा दायर किया है। यह महिला फुकुशिमा परमाणु संकट के दौरान फ्रांस सरकार की ओर से जारी चेतावनी के चलते अपने देश वापस लौट गई थी। इमानुएले बोडिन नामक 55 वर्षीय यह महिला सरकारी प्रसारण में अनुवाद और रेडियो का काम करती थी। महिला ने तोक्यो जिला अदालत में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि उसने अपने मालिक को बताया था कि वह 30 मार्च 2011 को काम पर लौट आएगी लेकिन उसे 22 मार्च को उसकी सेवा समाप्ति का पत्र मिल गया। वर्ष 2011 में 11 मार्च को आई भूकंप-सुनामी आपदा से फुकुशिमा दाईची संयंत्र में दुर्घटना हो गई थी। इसके दो दिन बाद ही फ्रांस की सरकार ने अपने नागरिकों को तोक्यो क्षेत्र छोड़ देने की सलाह दी थी। शिकायत के अनुसार, अपनी बर्खास्तगी को खारिज करने और नुकसान की भरपाई की मांग करने वाली बोडिन एनएचके में लगभग 20 साल तक अनुबंधित कर्मचारी के तौर पर काम कर चुकी है । उनका अनुबंध हर वर्ष नवीनीकरण किया जाता था। उन्होंने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि उस समय तोक्यो छोड़ने वाले फ्रेंच भाषा विभाग के अन्य किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला गया। एनएचके ने कहा कि बोडिन के अनुबंध की समाप्ति किसी गलत तरीके से नहीं की गई लेकिन प्रसारक उनकी सेवा समाप्ति के कारण बताने से बचते रहे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:05 AM
अमेरिका माली में फ्रांस की मदद पर कर रहा है विचार

वाशिंगटन/स्ट्रासबर्ग। अमेरिका अफ्रीकी देश माली में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फ्रांस की मदद के लिए साजो सामान संबंधी मदद उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने यहां पत्रकारों से कहा कि हम माली में विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चला रहे फ्रांस को मदद करने पर विचार कर रहे है। हम फ्रांस से सूचना का आदान प्रदान कर रहे हैं और साजो सामान सम्बंधी सहयोग के लिए आग्रह पर विचार कर रहे है। फ्रांस ने माली में मुस्लिम विद्रोहियों के खिलाफ हमला जारी रखते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में विश्व समुदाय का आह्वान किया था। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांद ने कल कहा कि उनका देश माली में आतंकवाद के सफाए के लिए जमीन से आसमान तक हमले जारी रखेगा। और इसके लिए सेना की तैनाती भी जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि फ्रांस के 750 सैनिक वहां तैनात हैं और यह संख्या बढ़ाई जा रही है। फ्रांस की योजना वहां 2500 सैनिक तैनात करने की है। माली फ्रांस का गुलाम देश रहा है। इस बीच यूरोपीय संघ ने माली में सैन्य प्रशिक्षण मिशन और इस अफ्रीकी देश की मदद के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा कि माली की मदद के लिए इयू अपनी योजनाओं पर तेजी से काम कर रहा है। माली में फ्रांस के कई सैनिक मौजूद है जो गत शुक्रवार से विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम दे रहे है। यूरोपीय संघ हालांकि माली में विद्रोहियों के खिलाफ हो रहे हमलों में शामिल नहीं है लेकिन संघ की योजना सैन्य प्रशिक्षकों को भेजने की है।इन प्रशिक्षकों को फरवरी के मध्य में भेजा जाएगा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:05 AM
'सैंडी' से पीड़ित लोगों के लिए 50.5 अरब डॉलर स्वीकृत

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने सैंडी तूफान से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए 50.5 अरब डॉलर की राशि स्वीकृत की है। न्यूयार्क और न्यूजर्सी के तटवर्ती इलाकों को तबाह करने वाले इस तूफान से पीड़ित लोगों के लिए प्रतिनिधि सभा द्वारा सहायता राशि स्वीकृति होने के बाद अब इसे ऊपरी सदन सीनेट में पेश किया जाएगा। सहायता राशि को लेकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के बीच कई दिनों तक बहस होती रही लेकिन आखिरकार प्रतिनिधि सभा ने सहायता राशि को दो चरणों मे बांटकर स्वीकृति प्रदान कर दी। पहले चरण में त्वरित आपदा सहायता के लिए 17 अरब डॉलर और दूसरे चरण में दीर्घ अवधि के निर्माण जरूरतों को पूरा करने के लिए 33.5 अरब डॉलर जारी किए जाएंगे। बजट कटौती के मद्देनजर रिपब्लिकन पार्टी ने सहायता राशि में पहले ही 15.98 करोड़ डॉलर की कमी कर दी थी। इसमें से15 करोड़þþ डॉलर नेशनल ओसेनिक एंड एटमॉसफेरिक प्रबंधन और 98 लाख डॉलर कनेक्टिविटी के लिए, आबादी रहित द्वीप पर समुद्र के किनारे दीवार के पुनर्निर्माण और वहां बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्तावित थे। गौरतलब है कि 2005 में कैटरिना तूफान के 10 दिन बाद ही 62 अरब डॉलर की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई थी। सहायता राशि की स्वीकृति में हुई देरी के लिए दोनों पार्टियां पहले से ही एक दूसरे पर आरोप मढ़ रही थी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:06 AM
स्वदेश लाई जाएंगी नेताजी की अस्थियां

नासिक। ब्रिटिश औपनिवेशिक दासता के खिलाफ आजाद हिंद फौज के जरिए व्यापक संघर्ष छेड़ने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की अस्थियां अब जापान से भारत लाई जाएंगी। इंडो जापान संघ के अध्यक्ष बीएस देशमुख ने यहां बताया कि नेताजी की अस्थियां जापान की राजधानी टोक्यो के रेंकोजी पगोडा में वर्ष 1945 से सहेज कर रखी गई हैं और मठाधीशों की तीन पीढ़ियां उनकी देखरेख करती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्थियों को स्वदेश लाकर गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा। देशमुख पेशे से उद्यमी हैं और पिछले चालीस वर्षों से जापान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह दोनों देशों के राजनीतिज्ञों से मिलकर एक समिति का गठन करेंगे जो नेताजी की अस्थियों को भारत लाने का काम करेगी। उन्होंने नेताजी की मौत से संबंधित गुत्थी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी तथा सुशील कुमार शिंदे जैसे नेतागण इस मठ का दौरा कर चुके हैं तो इसकी विश्वसनीयता पर संदेह करने का सवाल ही नहीं उठता। उल्लेखनीय है कि नेताजी ने ब्रिटिश साम्राज्य के धुर विरोधी जापान की मदद से आजाद हिंद फौज का गठन किया था जिसमें धुरी राष्ट्रों द्वारा बंदी बनाए गए हिंदुस्तानी जवान शामिल थे। यह फौज अंग्रेजी हुकूमत को पूरी तरह से शिकस्त देने में तो नाकाम रही लेकिन इसने औपनिवेशिक दासता के विरुद्ध उठे भारतीय अवाम के संघर्षों में एक मील के पत्थर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। नेताजी 18 अगस्त 1945 को जापानी वायुसेना के विमान से संभावित रूप से सोवियत संघ जा रहे थे कि यह बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उनके जीवित होने के संबंध में कई विवादित दावे प्रचलन में हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:07 AM
भारत का ‘यू एन वूमन’ में दस लाख डॉलर का योगदान

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने वित्त वर्ष 2012-2013 के लिए यूनाइटेड नेशंस इंटीटी फॉर जेंडर इक्वालिटी एण्ड द एम्पावरमैंट आफ वूमन (यूएन वूमन ) के बजट में दस लाख डॉलर का योगदान किया है । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने यू एन वूमन के कार्यकारी निदेशक माइकल बाचलेत को यहां चेक सौंपा । यू एन वूमन के लिए 50 लाख डॉलर देने के भारत के वादे के तहत यह तीसरी किस्त है । इसके साथ ही भारत की ओर से इस मद में भारत का कुल योगदान तीस लाख डॉलर हो गया है । संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुरी ने भारत सरकार की लैंगिक समानता के लक्ष्य, महिला सशक्तीकरण पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया । भारत यू एन वूमन के कार्यकारी बोर्ड के संस्थापक सदस्यों में शामिल है और फिलहाल बोर्ड में शामिल है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:08 AM
ओडिशा के तट पर मिले मरे हुए कछुए

बरहामपुर। ओडिशा के गंजम जिले में रुशिकुल्या नदी के पास अनेक कछुए मृत मिले हैं। जिस ओलिव रिडली प्रजाति के कछुओं के शव यहां मिले हैं, वह एक ‘विलुप्तप्राय प्रजाति’ है। वन्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने में गंजम जिले के अगल-अलग तटों से 150 कछुओं के शव मिले हैं। वन्य प्रभागीय अधिकारी एस. एस. मिश्रा ने बताया कि अधिकतर शव सड़ी गली हालत में थे। हमारा मानना है कि यह शव पुरी जिले के अस्तारा इलाके से बहकर गंजम के तट पर आए हैं। हाल ही में अस्तर में अनेक मृत कछुए बरामद हुए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकतर कछुओं की प्राकृतिक मौत हुई, वहीं कुछ की मौत गहरे सागर में अन्य कारणों से हुई। दूसरी ओर, वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ताओंका कहना है कि ज्यादातर कछुए आधिकारिक दावों से अधिक संख्या में मरे हैं। वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले एक कार्यकर्ता बिस्वजीत मोहंती ने बताया कि गश्त की कमी और अनियंत्रित रूप से मछलियों के शिकार की वजह से विलुप्तप्राय समुद्री जीवों की मौत हो रही है। उनका दावा है कि पिछले महीने चार हजार से अधिक कछुओं के शव ओडिशा के विभिन्न तटों पर पाए गए। मोहंती ने कहा कि हम पिछले कई सालों से गश्त के लिए ‘स्पीड बोट’ तैनात किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। मुझे समझ नहीं आता कि वन विभाग इस मांग को क्यों अनदेखा करता है और गश्त के लिए आम नौकाएं तैनात की जाती हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:09 AM
शहीद की पत्नी को सेनाध्यक्ष ने ढांढस बंधाया
कहा, सेना शहीद के परिवार के साथ

खैरार। सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना पर लगाए गए संघर्ष-विराम उल्लंघन के आरोप का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने संघर्ष-विराम का उल्लंघन नहीं किया और मंगलवार को पाक सैनिक की मौत भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के चलते हुई। जनरल सिंह बुधवार को पाक सैनिकों के हाथों एक सप्ताह पूर्व मारे गए भारतीय सैनिक हेमराज सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के लिए मथुरा के शेरनगर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद हेमराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा उनकी पत्नी को ढांढस बंधाया कि सेना उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हम हेमराज का सिर लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार तथा सेना के स्तर पर पाकिस्तान से बात चल रही है। सेना की ओर से सैन्य अभियान महानिदेशक अपने पाकिस्तानी समकक्ष से वार्ता कर रहे हैं। हम शहीद सैनिक के सिर की वापसी के लिए पूरा प्रयास करेंगे, अन्यथा हमारे पास भी जवाबी कार्रवाई के रास्ते खुले हुए हैं। सेनाध्यक्ष करीब 25 मिनट गांव में रहे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:10 AM
सेना प्रमुख कल शहीद सुधाकर सिंह के परिजनों से मिलेंगे

सीधी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह शुक्रवार को प्रदेश के सीधी आकर गत दिनों नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए लांस नायक सुधाकर सिंह के परिजन से मिलेंगे। रक्षा राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह भी 18 जनवरी को यहां आएंगे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द सिंह चौहान ने सेना प्रमुख के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके आगमन के सिलसिले में सेना की विशेष टीम यहां पहुंच गई है। जनरल सिंह अपनी सीधी की यात्रा के लिए रीवा तक सेना के विमान से आएंगे और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से सीधी पहुंचेगे। वे सीधी से करीब 35 किलोमीटर दूर जिले के डढिया ग्राम में जाकर शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह के परिजनों से मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:14 AM
जेबीटी घोटाला मामले में चौटाला सहित 55 अन्य दोषी
अजय चौटाला भी अध्यापकों की गैरकानूनी भर्ती में दोषी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23162&stc=1&d=1358370826

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला सहित 55 अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को प्रदेश में तीन हजार से अधिक जूनियर बेसिक ट्रेंन्ड (जेबीटी) अध्यापकों की गैरकानूनी भर्ती के मामले में दोषी घोषित किया। अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। अदालत ने सजा सुनाने के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश विनोद कुमार ने चौटाला, उनके बेटे तथा अन्य को भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया। चौटाला के अलावा तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक संजीव कुमार, चौटाला के पूर्व विशेष अधिकारी विद्याधर तथा हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौटाला के राजनीतिक सलाहकार शेरसिंह बड़शामी को अदालत ने इस मामले में दोषी घोषित किया। अदालत ने सजा पर जिरह सुनने के लिए 17, 19 और 21 जनवरी की तारीख तय की है। अदालत ने इन सभी के खिलाफ धारा 120 बी , 420 , 467, 468, 471 को सही बताकर इस्तेमाल करने तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। सीबीआई तथा बचाव पक्ष के वकीलों की अंतिम बहस पूरी होने के बाद अदालत ने 17 दिसंबर 2012 को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुरूआती 62 आरोपियों में से छह की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी को अदालत ने आरोप तय किए जाने के समय ही बरी कर दिया था। अदालत ने पहले प्रथम दृष्टया चौटाला, उनके बेटे अजय तथा 53 अन्य के खिलाफ सबूत पाए थे, जिनमें आईएएस अधिकारी धर तथा कुमार भी शामिल थे। अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए लोगों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में वर्ष 1999 2000 के बीच 3206 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की भर्ती की गई थी। अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने कहा था कि जांच से यह साबित होता है कि किस प्रकार दूसरी सूची तैयार की गई। यहां हरियाणा भवन और चंड़ीगढ के एक गेस्ट हाउस में 18 जिलों की जिला स्तरीय चयन समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों को बुलाकर यह सूची तैयार की गई। सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में यह भी कहा था पिता पुत्र दोनों ने 3206 अध्यापकों की भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। शीर्ष अदालत ने 25 नवंबर 2003 को सीबीआई को इस मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया था।
ऊपर की अदालत जाएंगे : अभय चौटाला
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला ने इस बात से इन्कार किया कि उनके पिता और भाई ने प्रदेश में अध्यापकों की भर्ती में कोई भी गैरकानूनी काम किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ। हमने मैरिट के आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति की थी। मामले में अपने परिवार के सदस्यों की संलिप्तता से इन्कार करते हुए अभय ने संजीव कुमार पर दोष मढ़ते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग की कमान संभालने के दौरान आईएएस अधिकारी कई घोटालों में शामिल थे और मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। अभय ने कहा कि हम फैसले का अध्ययन करेंगे और ऊपर की अदालत में जाएंगे। हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौटालाओं की ‘भ्रष्ट करतूतें’ अब पकड़ में आ रही हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:15 AM
राजस्थान के शेष 30 जिलों में भी लागू होगी ‘नकद हस्तान्तरण योजना’

जयपुर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा प्रदेश संचालित ‘नकद हस्तान्तरण योजना’ आगामी एक अपै्रल से प्रदेश के शेष 30 जिलों में लागू होगी। मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय में योजना की राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बताया कि इससे लाभार्थियों के आधार लिंक्ड खातों में सरकार द्वारा देय राशि सीधे जमा हो सकेगी। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव को योजना की प्रभावी क्रियान्विति के लिए जिला कलेक्टर और योजना से जुड़े विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश भी दिए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्य के तीन जिलों अलवर, अजमेर और उदयपुर में पायलेट योजना के रूप में एक जनवरी से चलाई जा रही इस योजना के अच्छे परिणाम आए हैं। शेष 30 जिलों में एक अप्रैल से इस योजना को आरंभ किया जा रहा है। इस योजना में 10 विभिन्न विभागों-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, श्रम एवं रोजगार, महिला एवं बाल विकास, अल्प संख्यक मामलात, जनजातीय विकास, चिकित्सा एवं स्वस्थ्य आदि की 14 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। कार्यशाला में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, नई दिल्ली की उप महानिदेशक सुजाता चतुर्वेदी ने आधार योजना की प्रगति और नकद हस्तातंरण योजना की क्रियान्विति की जानकारी दी। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण में नकद हस्तांतरण योजना की क्रियान्विति के विविध बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में 30 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:16 AM
लोगों के घरों तक पहुंचे स्वास्थ्य सेवाएं : राष्ट्रपति
35 फीसदी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच से मुखर्जी चिंतित

नई दिल्ली। देशभर में अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि इस प्रकार की सुविधाएं परिवारों को उनकी देहरी पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार की अगले दस सालों में स्वास्थ्य बजट में ठोस वृद्धि किए जाने की योजना है। यहां एक स्वास्थ्य सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुखर्जी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार केवल 35 फीसदी लोगों की ही आवश्यक दवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच है। ऐसोचैम द्वारा आयोजित 10वें ज्ञान सहस्त्राब्दि शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा कि जन स्वास्थ्य व्यवस्था का व्यापक पैमाने पर विस्तार किया जाना चाहिए और इसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। हमें परिवारों को उनकी देहरी पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 11वीं योजना के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यय को 1.2 फीसदी से बढ़ाकर 2017 तक सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 फीसदी करने की योजना बनाई है। मुखर्जी ने कहा कि13वीं योजना की समाप्ति तक सरकार की स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में जीडीपी का तीन फीसदी खर्च करने की योजना है। राष्ट्रपति ने राज्य और केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य विभागों में प्रबंधनात्मक और प्रशासनिक सुधारों के लिए लीक से हटकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सूचना और संचार तकनीक स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। मुखर्जी ने कहा कि सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं और वित्तीय विकल्प उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने और सरकारी निजी भागीदारी माडल को विकसित करने की इच्छुक है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:17 AM
ओवैसी को 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा

आदिलाबाद। नफरत फैलाने वाले भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार एमआईएम के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरा होने से एक दिन पहले ही बुधवार को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आदिलाबाद जिले के निर्मल कस्बे में एक स्थानीय अदालत ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक औवेसी को 12 से 16 जनवरी तक पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन पुलिस हिरासत की पांच दिन की अवधि पूरा होने से एक दिन पहले ही आज सुबह ओवैसी को निर्मल कस्बे में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उन्हें फिर से आदिलाबाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि वह 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। हालांकि पुलिस पूछताछ के परिणाम को लेकर बहुत खुश नहीं दिखाई दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान ओवैसी ने सहयोग नहीं किया और इस बारे में अदालत को सूचित कर दिया गया है। हमने उनका बयान दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें आगे हिरासत में रखकर क्या करेंगे। इस बीच पुलिस ने कहा कि उनके भाषण की आवाज के नमूनों की ओवैसी के आवाज से मिलाने के लिए अदालत से मांगी गई अनुमति पर आज निर्मल अदालत में सुनवाई हो सकती है। इस बीच, ऐसा कहा जा रहा है कि ओवैसी ने जांचकर्ताओं से कहा है कि सीडी में उनके आवाज का नमूना उनका नहीं है और ‘उनकी छवि का खराब करने लिए इसमें छेडछाड़ की गई है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:18 AM
गुरशरण कौर ने कपड़ा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने बुधवार को एक हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में राजस्थान और गुजरात के विभिन्न किस्म के कपड़े प्रदर्शित किए गए हैं। सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन आफ इंडिया (सीसीआईसी) की प्रबंध निदेशक अलका अरोड़ा ने बताया कि अपनी प्रदर्शनी के जरिए हम कश्मीर की पश्मीना शॉल, राजस्थान की बांधनी और गुजरात के घारचोला के लिए बाजार का संवर्द्धन कर रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने (कौर) हमारी कोशिश की प्रशंसा की। हम ने उन्हें रेशम पर चिकन कशीदाकारी और कश्मीर के कनि शॉल दिखाए। सरकारी उपक्रम सीसीआईसी ने कपड़ा क्षेत्र के संवर्द्धन के लिए इस प्रदर्शनी और बिक्री कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से 27 जनवरी तक किया है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:18 AM
जया ने द्रमुक को बताया ‘दुष्ट’

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने विपक्षी द्रमुक को एक ‘दुष्ट शक्ति’ करार दिया और आरोप लगाया कि तमिलनाडु की प्रगति में बाधाएं डालने के लिए वह अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रच रही हैं। अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले संसदीय चुनाव में तमिलनाडु में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया, ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक तरीके से अपनी बात रख सके। जया ने कहा कि तमिलनाडु की न्यायोचित मांगों को पूरा कराने तथा केंद्र सरकार में (गठबंधन के लिए) अहम भूमिका निभाने के लिए मैं आपसे अपील करती हूं कि आप लोग सभी 40 सीटों (39 तमिलनाडु और एक पुडुचेरी) पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। 17 जनवरी को पार्टी के संस्थापक एम. जी. रामचंद्रन की 96वीं जयंती से पूर्व जयललिता ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं को एक संदेश में यह बात कही।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:19 AM
पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है सरकार

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने के बारे में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस सम्बंध में कोई फैसला नहीं किया गया है। यहां एक कार्यक्रम में मोइली ने कहा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है और किसी तरह की घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उल्लेखनीय है कि मीडिया रपट के मुताबिक, सरकार सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर की संख्या प्रतिवर्ष मौजूदा 6 से बढ़ाकर 9 करने की योजना बना रही है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:19 AM
भारत-पाक सैन्य संचालन महानिदेशकों ने की बातचीत

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और युद्ध विराम के उल्लंघनों पर आपत्ति जताने के लिए भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने बुधवार को हॉट लाइन पर बातचीत की। सैन्य सूत्रों ने यहां बताया कि लगभग 15 मिनट की इस बातचीत में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के समक्ष अपने ऐतराज रखे। भारत की सेना के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाठिया और पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल अशफाक अहमद नदीम ने एक-दूसरे के सामने अपना-अपना पक्ष रखा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:20 AM
दूरसंचार लाइसेंस के नए दिशा-निर्देश अगले माह जारी कर सकती है सरकार

नई दिल्ली। सरकार नए दूरसंचार लाइसेंस दिशा-निर्देश अगले महीने जारी कर सकती है। इसे यूनिफाइड लाइसेंस कहा जाता है। दूरसंचार सचिव आर. चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि यूनिफाइड लाइसेंस दिशानिर्देश फरवरी में जारी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूनिफाइड लाइसेंस से सम्बंधित विस्तृत दिशानिर्देश, यूनिफाइड लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया तथा मौजूदा लाइसेंसों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सितंबर, 2012 में आवेदन आमंत्रित करने के नोटिस में यूनिफाइड लाइसेंस के व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए थे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:22 AM
कांग्रेस के झंडे और बैनरों से अटा जयपुर

जयपुर। राजधानी में 18 जनवरी से शुरू होने वाले कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर और 20 जनवरी को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर गुलाबी नगरी के मुख्य मार्ग व आयोजन स्थल पार्टी के झंडों, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी के कटआउट से सज गए हैं। डॉ.मनमोहनसिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं की जयपुर यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री, कांगे्रस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एस.पी.जी के अधिकारियों का दल तीन दिन पहले ही जयपुर पहुंच कर उनके आने-जाने वाले मार्ग, चिंतन शिविर एवं बैठक स्थल बिड़ला सभागार तथा अन्य स्थानों का दौरा कर सुरक्षा उपायों को अंतिम रूप दे चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतन शिविर व एआईसीसी की बैठक में आमंत्रित सदस्यों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। चिंतन शिविर स्थल पर तीन चक्रीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। हवाई अड्डे से चिंतन शिविर स्थल व सिविल लाइंस मार्ग पर पार्टी के झंडे, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी के बैनर लग गए हैं। कई मार्गों पर बैनर लगने का काम गुरुवार तक पूरा होगा। ऐसे बैनर अधिक लगाए गए हैं जिनमें प्रधानमंत्री, कांगे्रस अध्यक्ष व पार्टी महासचिव राहुल गांधी की तस्वीर एक साथ है। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी का है। हम केवल आयोजक हैं। सारे निर्णय व बैठक का एजेंडा अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी स्तर पर तय हुआ है। जानकार सूत्रों के अनुसार चिंतन शिविर व बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को पांच सितारा होटलों की बजाय सरकारी गेस्ट हाउस, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहराने का प्रबंध किया गया है। प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहनसिंह का राजभवन में रुकना तय है जबकि कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी व महासचिव राहुल गांधी के रुकने के स्थान का खुलासा अधिकृत रूप से नहीं किया गया है। आयोजन से सीधे तौर पर जुड़े राष्ट्रीय नेता मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, मुकुल वासनिक और अम्बिका सोनी आदि दो बार जयपुर आकर तैयारियों पर संतोष व्यक्त कर चुके हैं। चिंतन शिविर व एआईसीसी की बह्यठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। प्रदेश कांगे्रस कमेटी मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष ने तीन दिन पहले ही काम करना शुरू कर दिया है। शिविर व एआईसीसी की बैठक की कवरेज के लिए देश विदेश के करीब डेढ़ सौ से अधिक पत्रकारों व फोटोग्राफरों के जयपुर पहुंचने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:24 AM
कांग्रेस नेताओं के जयपुर आने का सिलसिला शुरू
आज दो मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता आएंगे, तैयारियां अंतिम चरण में

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर एवं एआईसीसी की बैठक के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का बुधवार रात से जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो रहा है। शिविर एवं बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान सहित पार्टी नेताओं एवं अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न स्थानों का दौरा कर तैयारियां देखीं। चिंतन शिविर 18 व 19 जनवरी को यहां बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जबकि बैठक इसी आडिटोरियम में 20 जनवरी को होगी। तीन दिन के इस आयोजन में देशभर से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
सोनिया, मनमोहन, राहुल आएंगे कल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का 18 जनवरी को जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी बुधवार रात जयपुर आ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी अरुण यादव बुधवार को यहां आ गए। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और आयोजनस्थल का दौरा किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्रसिंह एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह आ रहे हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री गुलामनबी आजाद व अजय माकन, आरके धवन, पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता वर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान किदवई, डॉ. गिरिजा व्यास सहित कई प्रमुख नेता गुरुवार को जयपुर पहुंचेंगे। जनार्दन द्विवेदी भी गुरुवार को आ सकते हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:27 AM
चिंतन शिविर में तैयार होगा कांग्रेस का जयपुर संकल्प
शिविर में 5 मसलों पर वरिष्ठ नेता करेंगे समूह चर्चा, एआईसीसी की बैठक में जयपुर संकल्प पत्र पर खुली चर्चा करेंगे प्रतिनिधि

जयपुर। राजधानी में 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में पांच महत्वपूर्ण विषयों पर समूह में व्यापक चर्चा के बाद जयपुर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफे्रंस में शिविर का एजेंडा जारी किया। उन्होंने बताया कि दो दिन के शिविर में पांच विषयों पर चर्चा होगी। पहला विषय होगा-देश की भावी राजनीतिक चुनौतियां, इस पर समूह चर्चा के लिए ए.के. एंटनी को गु्रप अध्यक्ष बनाया गया है। सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां विषय पर होने वाली चर्चा के लिए दिग्विजय सिंह को समूह अध्यक्ष बनाया गया है। महिला सशक्तीकरण विषय पर चर्चा के लिए डॉ. गिरिजा व्यास को समूह अध्यक्ष बनाया गया है। चौथा विषय होगा-भारत एवं विश्व, इसके लिए आनंद शर्मा को समूह अध्यक्ष बनाया गया है। पांचवें विषय-संगठनात्मक क्षमता पर समूह चर्चा के लिए गुलाम नबी आजाद को गु्रप अध्यक्ष बनाया गया है। द्विवेदी ने बताया कि चिंतन शिविर की शुरुआत 18 जनवरी को दोपहर दो बजे होगी। एक घंटे चलने वाले उद्घाटन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उद्बोधन होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे से पांचों समूह अलग-अलग कमरों में उन्हें सौंपे गए विषयों पर विचार-विमर्श शुरू करेंगे। पहले दिन शाम साढ़े छह या सात बजे तक यह चर्चा चलेगी। इसके बाद सभी प्रतिनिधि भोजन एवं रात्रि विश्राम के लिए अपने ठहरने के स्थानों पर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के दूसरे दिन 19 जनवरी को वे ही पांचों समूह अपनी चर्चा लगातार जारी रखेंगे। यह चर्चा इस दिन दोपहर एक बजे समाप्त हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:30 AM
उद्योग जगत ने सरकार से कहा, अमीरों पर उंचा कर न लगाया जाए

नई दिल्ली। उद्योग जगत के दिग्गजों ने आज सरकार से आग्रह किया कि वह अमीरों पर उंचा कर लगाने के प्रस्ताव पर विचार न करे। उद्योग जगत का मानना है कि उंची आय वाले लोगों पर अधिक कर लगाने से उद्यमशीलता हतोत्साहित होगी। इसके साथ ही उद्योग जगत ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को तत्काल लागू किए जाने और कारपोरेट कर की दर को इसी स्तर पर रखने की भी मांग की। वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ बजट पूर्व बैठक में उद्योग मंडलों सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम के प्रतिनिधियों ने सरकार को विरासत या उत्तराधिकार कर लगाने के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से बचत तथा निवेश तो प्रभावित होगा ही, पूंजी का सृजन भी हतोत्साहित होगा। फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने कहा, उच्च आय वर्ग पर अधिक कर की दर लगाने का औचित्य नहीं है, क्योंकि इससे उद्यमशीलता प्रभावित होगी। ऐसे में पेशेवर कम कर वाले देशों मसलन सिंगापुर, दुबई या लंदन का रुख कर सकते हैं। फिक्की ने व्यक्तिगत आयकर के मामले में 20 लाख रुपये से अधिक की आमदनी पर 30 प्रतिशत की अधिकतम कर दर लागू करने की मांग की है। अभी यह सीमा 10 लाख रुपये की है। किदवई ने कहा कि यह निवेशक समुदाय के विश्वास को और गिराने का समय नहीं है। पिछले साल के कर संशोधनों से निवेशकों का भरोसा पहले ही डिगा हुआ है। इसी तरह की राय जाहिर करते हुए एसोचैम के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा, दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं होता। हमारी राय है कि उन पर कर लगे, लेकिन यह उचित हो। उनके पास पैसा है। इस पैसे का देश में निवेश कर वे रोजगार का सृजन करते हैं। अमीर व्यक्तियों के निवेश से उत्पाद शुल्क, बिक्रीकर भी मिलता है यानी इससे राजस्व भी प्राप्त होता है। सीआईआई के अध्यक्ष आदि गोदरेज ने कहा, ह्यह्यहमारा कहना है कि अमीरों पर अधिक कर के किसी भी कदम से निवेश पर नकारात्मक धारणा बनेगी और इससे बचा जाना चाहिए।ह्णह्ण वस्तु एवं सेवा कर के मसले पर किदवई ने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर राज्य सरकारों से बात कर इसको जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की योजना बनानी चाहिए। गोदरेज ने कहा कि उद्योग चाहता है कि जीएसटी को जल्द से जल्द लागू किया जाए और संविधान संशोधन संबंधी मसले को जल्द सुलझाया जाए, जिसे संसद में 22 मार्च, 2011 को पेश किया गया था।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:30 AM
चीन दुनिया में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा उत्पादक बना

बीजिंग। चीन दुनिया में स्मार्टफोन का सबसे बड़ा विनिर्माता बन गया है। पिछले साल उसने करीब 20 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बनाये। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन ने 2012 में 22.4 करोड़ स्मार्टफोन की खेप दूसरे देशों को भेजी। शिन्हुआ ने उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले चाइना अकैडमी आफ टेलीकम्युनिकेशन रिसर्च के हवाले से कहा है कि 2012 में आईफोन, आईपॉड टच तथा आईपैड प्लेटफार्म पर 7,30,000 चीनी एप्लिेशन पेश किए गए। वहीं चीन की मोबाइल आनलाइन मार्केट में एप्लिकेशन की संख्या बढकर 1,50,000 पर पहुंच गई। बीजिंग की अनुसंधान कंपनी एनालिसिस इंटरनेशनल का अनुमान है कि चीन का मोबाइल इंटरनेट बाजार 2015 में 42.96 अरब युआन (68.19 अरब डालर) पर पहुंच जाएगा। चाइना इंटरनेट नेटवर्क इन्फार्मेशन सेंटर द्वारा कल जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन ने 2012 में 5.09 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता जोड़े। पिछले साल के अंत तक चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा 56.4 करोड़ पर पहुंच गया। चीन में इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन एक बड़ा जरिया बनते जा रहे हैं। इस अवधि में चीन में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमालकर्ताॐ का आंकड़ा 18.1 प्रतिशत के इजाफे से 42 करोड़ पर पहुंच गया।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:38 AM
अपनी सरकार की आलोचना से नाराज हैं ममता

बेल्दा (पश्चिम बंगाल)। अपनी सरकार के रोजमर्रा के कामकाज को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आलोचना पर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि 'नकारात्मक प्रचार' के बावजूद वह राज्य के विकास का काम करती रहेंगी। ममता ने पश्चिम मिदनापुर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार लोगों के लिए जो भी कर रही है, माकपा उसकी योजनाबद्ध आलोचना कर रही है। इस तरह की आलोचना राज्य की योजनाबद्ध आलोचना के लिए आगे बढने से रोकने में सक्षम नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने 34 साल के वाममोर्चा के शासन पर कुशासन होने का आरोप लगाया और कहा कि 34 साल के 'कुशासन' के बाद माकपा ने राज्य को पूरी तरह दीवालिया कर दिया है। ममता ने पूर्वी मिदनापुर जिले के विकास के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, हमें विरासत में एक दीवालिया राज्य मिला है जिसका प्रशासन हम बहुत कठिनाई से कर रहे हैं। लेकिन हम धनराशि के लिए किसी से भीख नहीं मांगेंगे। हम गरिमा के साथ काम करेंगे और किसी के सामने नहीं झुकेंगे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:39 AM
बेंगलूर और बीदर में लड़कियों ने निकाला मार्च

बेंगलूर/बीदर। बेंगलूर के प्रतिष्ठित माउंट कार्मेल महिला कॉलेज की छात्राओं ने आज मार्च निकाल कर महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ किसी भी तरह का अपराध करने वालों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की । कॉलेज की छात्राओं ने खास तरह के कपड़े पहनने के सुझावों का विरोध किया। छात्राओं ने क्वींस सर्कल से लेकर अपने कॉलेज तक मार्च किया । बीदर में भी करीब 15 महिला संगठनों ने ऐसी ही एक रैली निकाली । प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:39 AM
कादरी ने लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया

इस्लामाबाद। मौलवी ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में आज इस्लामाबाद में लगातार तीसरे दिन हजारों प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर चुनावी सुधार का रास्ता साफ करने के लिए सरकार को सत्ता छोड़ने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को भंग करने के लिए आज रात तक का समय दिया। सोमवार को अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद कूच करके संसद के पास धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले कादरी ने आज दोपहर में अपने भाषण में चार मांगों को रखा जिसमें चुनाव से पहले संविधान के अनुसार चुनावी सुधार और चुनाव आयोग का पुनर्गठन शामिल है। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव की देखरेख करने के लिए कार्यवाहक सरकार गठित करने और प्रांतीय विधानसभाओं तथा संसद को तुरंत भंग करने के लिए सत्तारूढ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुख्य विपक्षी पीएमएल एन के बीच कोई गुप्त समझौता नहीं होना चाहिए। कादरी ने कहा, सरकार को (इन मांगों पर) आज रात तक फैसला लेना है। तहरीक मिन्हाज उल कुरान के प्रमुख कादरी सात वर्ष कनाडा में बिताने के बाद पिछले महीने पाकिस्तान लौटे हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:40 AM
धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाने को लेकर छात्र ने आत्महत्या की

सलेम (तमिलनाडु) । एक युवक ने केवल इस बात पर आत्महत्या कर ली कि उसके अभिभावक ने उससे पूछ लिया कि अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में तीसरे वर्ष का छात्र होने के बाद भी वह धारा प्रवाह अंग्रेजी क्यों नहीं बोल पाता। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्र पोंगल की छुट्टी में कोयंबटूर से आया था। वह कोयंबटूर में अभियांत्रिकी का पाठ्यक्रम कर रहा है। बातचीत के दौरान जब उसके माता-पिता ने उससे यह सवाल किया तो वह दुखी होकर कमरे में चला गया। उसने अंदर से कमरा बंद कर लिया और जहर खा लिया। उसकी मौत हो गयी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:41 AM
अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा चीन

कोलकाता। तिब्बत की निर्वासित संसद के पूर्व स्पीकर पेमा जंगने ने कहा है कि दलाई लामा और तिब्बती मुद्दे को भारत के समर्थन के जवाब में चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है । पेमा ने यहां कहा, यह चीन की सामरिक नीति है कि वह भारत को हमारे मुद्दों का समर्थन करने से रोके । वे अक्साई चीन और अरुणाचल प्रदेश पर अपने अनैतिक दावे और जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के दावे को आजाद तिब्बत और दलाई लामा के मुद्दों पर भारत के समर्थन के जवाब में एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत का मुद्दा एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है । जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल भारत के अभिन्न अंग हैं, लेकिन तिब्बत तो 1950 के दशक के आखिरी सालों तक एक आजाद देश था। जंगने ने दावा किया कि तिब्बत में चीनी शासन के विरोध में 95 तिब्बती नागरिक अब तक आत्मदाह कर चुके हैं । उन्होंने कहा कि जब तक तिब्बत को स्वायत्त दर्जा नहीं मिल जाता चीनी शासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ संयुक्त राष्ट्र की ओर से की गयी एक स्वतंत्र जांच तिब्बत में मानवाधिकार की स्थिति सामने ला सकती है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:43 AM
कादरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान सरकार को हटाने की मांग को लेकर हजारों समर्थकों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मौलवी ताहिर उल कादरी के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इस्लामाबाद में प्रदर्शन स्थल पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने पर कोहसार पुलिस थाने में कादरी और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि एक स्थानीय मजिस्ट्रेट द्वारा कादरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सूत्र ने कहा कि अधिकारी कादरी को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्री रहमान मलिक की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। कादरी ने कहा, यह कथित लोकतांत्रिक सरकार आज या कल समाप्त हो जाएगी, इंशाअल्लाह ... हम इस देश में अब और भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं कर सकते। हम सच्चा लोकतंत्र चाहते हैं। धार्मिक छवि युक्त तीन घंटे के भाषण में कादरी ने बार-बार सत्तारूढ और विपक्षी दलों के नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने अपने समर्थकों से भ्रष्ट नेताओं की सच्चाई उजागर करने को कहा। कादरी ने अधिकारियों को सरकार का विरोध करने के लिए उकसाया और कहा कि इसे एक या दो दिन में हटाया जाएगा। कादरी द्वारा कल भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जोरदार भाषण देने के बीच सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को बिजली परियोजनाओं को लेकर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। आज अपने भाषण के दौरान कादरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अशरफ को गिरफ्तार करने के आदेश के बाद सरकार और प्रधानमंत्री का पद पर रहने का नैतिक अधिकार छिन गया है और इसे बने रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। कादरी के दावे कि उनका ह्यलाखोंह्ण लोगों का समर्थन प्राप्त है, इस्लामाबाद के केन्द्र में स्थित जिन्ना एवेन्यू पर भीड़ कल से धीरे धीरे कम होती जा रही है। पिछले कई वर्षों में यह इस्लामाबाद में सबसे बड़ा प्रदर्शन है लेकिन टीवी एंकरों ने मौलवी के दावे को खारिज किया और अधिकारियों के हवाले से कहा कि 25 हजार से 50 हजार लोग प्रदर्शन में मौजूद थे। कादरी ने आज पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान से प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके समर्थक अधिकारियों की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विशेष बुलेटप्रूफ व्यवस्था में बैठे कादरी ने कहा कि हमारे सीने तुम्हारी गोलियों के लिए तैयार हैं ... पहली गोली मुझ पर चलाई जाए, मेरे समर्थकों पर नहीं। कादरी के समर्थकों ने जिन्ना एवेन्यू में तंबू लगा लिये हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि उनका अंतरिम प्रशासन का नेतृत्व करने का कोई इरादा नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:44 AM
भारत 2050 तक दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगा : पीडब्ल्यूसी

नई दिल्ली। अगले चार दशक के दौरान उभरती अर्थव्यवस्थाएं विकसित देशों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढेंगी और 2050 तक भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट '2050 में दुनिया ब्रिक्स और उससे आगे : संभावनाएं, चुनौतियों और अवसर' में कहा गया है कि वैश्विक वित्तीय संकट की वजह से आर्थिक केंद्र बदल रहा है। चीन के 2050 में अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा, जबकि अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर होगा। वहीं ब्राजील जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। इसमें कहा गया है कि तुर्की यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शुमार हो सकता है, वहीं इंडोनेशिया, नाइजीरिया तथा वियतनाम भी तेजी से आगे बढ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, क्रय शक्ति क्षमता (पीपीपी) के हिसाब से ई-7 2020 से पहले जी-7 को पीछे छोड़ सकता है। वहीं 2050 तक चीन, अमेरिका और भारत तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होंगे। वहीं भारी अंतर के साथ ब्राजील चौथे स्थान पर होगा। वह जापान को पीछे छोड़ेगा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:44 AM
बाल सुधार गृह पर बाल कैदियों ने किया कब्जा : अधिकारी

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाल सुधार गृह में आज बाल कैदियों ने रक्षकों की राइफल छीन कर फायरिंग करते हुए अपना कब्जा जमा लिया है। जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया है कि बाल कैदियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गृह में 59 बाल कैदी हैं। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद हैं तथा बालकैदियों को समझा बुझाकर स्थिति काबू में करने की कोशिश चल रही है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:45 AM
गाडगिल समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक

तिरूवनंतपुरम। केरल सरकार ने पश्चिमी घाट पर माधव गाडगिल समिति की रिपोर्ट पर आम सहमति तैयार करने के लिए 18 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलायी है। यह बैठक प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक और योजना आयोग के सदस्य के कस्तूरीरंगन की यात्रा के एक दिन पहले हो रही है। कस्तूरीरंगन पश्चिमी घाट पारस्थितिकी विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विचार कर रहे उच्चस्तरीय कार्यसमूह के प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक केरल के रूख की पुष्टि के लिए बुलायी गयी है जिसमें राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यसमूह के सामने सर्वसम्मत रूख प्रदर्शित करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है। गाडगिल रिपोर्ट ने पश्चिमी घाट को पारिस्थितिकी के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है। रिपोर्ट में वहां प्रतिबंधित खनन और विकास गतिविधियों की वकालत की गयी है। कई राज्य सरकारों ने इसका विरोध किया है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:45 AM
कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक का पार्टी से निलंबन

शिमला। हरियाणा में हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ कांग्रेस के विधायक रामकुमार को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुमार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद से भी हटा दिया गया है और निलंबन तब तक प्रभावी रहेगा जब तक वह हत्या के आरोपों से बरी नहीं हो जाते। पूर्व विधायक लज्जा राम के बेटे रामकुमार को सोलन जिले की दून विधानसभा से चुना गया है और उन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है। वह पहले ज्योति हत्याकांड में गिरफ्तारी से बच रहे थे। हालांकि उन्होंने 8 जनवरी को हरियाणा के पंचकुला में अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया। अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। कांग्रेस ने हाल ही में हुए चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा में अपने दम पर 36 सीटें हासिल कर बहुमत प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर बी बी एल बुटैल के चुनाव के बाद कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 35 रह गयी थी जो कुमार की गिरफ्तारी के बाद 34 ही रह गयी। नव निर्वाचित विधायक को चुनाव के 60 दिन के भीतर शपथ लेना जरूरी होता है और अगर कुमार शपथ नहीं ले पाते तो उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो सकती है। हालांकि सरकार को तीन निर्दलीय विधायकों और हिमाचल लोकहित पार्टी के इकलौते विधायक का समर्थन प्राप्त है। सुक्खू ने कहा कि मौजूदा हालात में उनके पास कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है क्योंकि कांग्रेस यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि अपराध, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के हितों से ज्यादा महत्वपूर्ण पार्टी की छवि है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:52 AM
हरियाणा में अगली सरकार हजकां की, चौटाला की दोषसिद्ध से इनेलो खत्म : बिश्नोई

नई दिल्ली। हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के मुखिया कुलदीप बिश्नोई ने जूनियर शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को दोषी ठहराए जाने और जेल भेजे जाने के सीबीआई अदालत के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का पतन हो जायेगा। उन्होंने दावा किया कि इनेलो के हश्र और राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के चलते अगली सरकार अब भाजपा-हजकां गठबंधन की ही होगी। बिश्नोई ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे के खिलाफ अदालत का फैसला हालांकि देर से आया है, लेकिन यह सराहनीय है । उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के दूसरे बेटे अभय चौटाला पर भी कई मुकदमे चल रहे हैं और उनका जेल जाना भी तय है । इस तरह हरियाणा में इनेलो पूरी तरह खत्म हो गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सीबीआई अदालत ने शिक्षक भर्ती घोटाले में आज ओमप्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य को दोषी ठहराते हुए जेल भेज दिया । मामले में सजा 22 जनवरी को सुनाई जाएगी। बिश्नोई ने कहा कि जहां तक सत्तारूढ कांग्रेस की बात है तो राज्य में उसकी 'जनविरोधी नीतियों' के चलते जबर्दस्त सत्ता विरोधी लहर है, इस तरह यह तय हो गया है कि राज्य में अगली सरकार भाजपा-हजकां गठबंधन की होगी। हजकां नेता ने यह भी दावा किया कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा नीत राजग गठबंधन की होगी। पांच विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के फैसले के बारे में बिश्नोई ने कहा कि वह इसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे तथा उनका मामला सोमवार तक तैयार हो जाएगा । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष द्वारा की गई टिप्पणियां उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और उन्हें इस पद से हटाया जाना चाहिए । हजकां नेता ने कहा, उन्होंने (अध्यक्ष) पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है । उन्होंने मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है और उन्हें एक क्षण के लिए भी पद पर बने रहने का हक नहीं है। हिसार से लोकसभा सांसद बिश्नोई ने कहा कि चौटाला के मामले में अदालत का फैसला ऐतिहासिक है और हरियाणा के संबंध में यह संभवत: ऐसा पहला फैसला है जिसमें कोई राजनेता भ्रष्टाचार के मामले में दोषी साबित हुआ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में अगली सरकार उनकी बनने पर वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौटाला सरकार के कामकाज की समीक्षा कराएंगे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:53 AM
भारत पाक के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई पर युद्ध नहीं हो : केजरीवाल

भोपाल। पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की नृशंस तरीके से की गयी हत्या को गलत, अस्वीकार्य एवं अमानवीय बताते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज यहां कहा कि भारत सरकार को पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिये लेकिन किसी भी स्थिति में दोनो देशों के बीच युद्ध नहीं होना चाहिये। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक सम्मेलन में भाग लेने आये केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जो कुछ किया है वह न केवल पूरी तरह गलत और अस्वीकार्य है और इसको लेकर भारत को पाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये। केजरीवाल ने कहा कि भारत पाकिस्तानी सेना की इस कार्यवाही को लेकर सख्त कार्रवाई करे लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि दोनो देशों के बीच किसी भी प्रकार से युद्ध की स्थिति नहीं बने। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा एक सिर के बदले दस सिर लाने संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर आप की कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में सेना प्रमुख के बयान के बाद किसी तरह का राजनीतिक बयान देना उचित नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:54 AM
खनन कंपनियों ने कहा, शाह आयोग उन्हें पक्ष रखने का मौका नहीं दे रहा

नई दिल्ली। पूर्वी क्षेत्र खनन संघ (एज्मा) ने आज कहा कि न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग ओडिशा की खनन कंपनियों को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दे रहा। आयोग देश भर में हो रहे गैरकानूनी खनन की जांच कर रहा है। शाह आयोग जो फिलहाल ओडिशा में गैरकानूनी खनन से जुड़े मामलों की जांच कर रहा है। आयोग ने 12 जनवरी को अहमदाबाद में इस संबंध में राज्य सरकार और खान पट्टाधारकों समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ एक सत्र आयोजित किया था। एज्मा के अध्यक्ष आर एल मोहंती ने कहा, हमने आयोग से गुजारिश की कि हमें सुनवाई की मौका दिया जाए लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कुल मिलाकर उन्होंने यही कहा कि मैं इतने लोगों को कैसे बुला सकता हूं .. फिर तो मैं अपनी रपट नहीं दे सकता, इसमें बरसों लग जाएंगे। एज्मा ओडिशा और झारखंड जैसे पूर्वी राज्यों के खनन स्वामियों का प्रतिनिधित्व करती है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:55 AM
महंगाई की दर काफी अधिक, अभी मौद्रिक राहत का विकल्प नहीं : रिजर्व बैंक

लखनऊ। तीसरी तिमाही की मौद्रिक नीति की समीक्षा से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे लोगों को कुछ झटका लगा है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कल शाम भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई की दर अभी भी काफी उंची है और ऐसे में सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए वित्तीय या मौद्रिक राहत की किसी प्रकार की उम्मीद नहीं है। सुब्बाराव ने कहा, जब वृद्धि की रफ्तार घट रही हो, तो आप अर्थव्यवस्था को मौद्रिक या वित्तीय राहत से गति दे सकते हैं, लेकिन फिलहाल न तो मौद्रिक और न ही वित्तीय राहत का कोई विकल्प है। हालांकि, केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने 29 जनवरी को पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को खारिज नहीं किया है। सुब्बाराव ने कहा कि महंगाई नीचे आ रही है, लेकिन यह अभी भी काफी उंची है। थोक मूल्य सूचकांक आधारिक मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर तीन साल के निचले स्तर 7.18 प्रतिशत पर आ गई है। हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति दो अंक यानी 10.56 प्रतिशत पर बनी हुई है। इससे संकेत मिलता है कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में कमी से लोगों को मूल्यवृद्धि से राहत नहीं मिलने वाली। मुद्रास्फीति का 7.18 प्रतिशत का स्तर अभी भी रिजर्व बैंक के संतोषजनक 4 से 5 फीसद के स्तर से अधिक है। रिजर्व बैंक द्वारा मूल्यवृद्धि पर अंकुश के लिए कड़ा मौद्रिक रुख अपनाए जाने के बावजूद महंगाई से राहत नहीं मिल पाई है। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 0.1 फीसद घटने के बाद से उद्योग जगत केंद्रीय बैंक से मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद कर रहा है।