PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 [88] 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:58 AM
उच्च न्यायालय ने सिस्टर अभया हत्याकांड की सुनवाई पर रोक लगाई

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने तिरूवनंतपुरम में सीबीआई की विशेष अदालत में लंबित सिस्टर अभया हत्याकांड की सुनवाई पर आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति वी के मोहनन ने जोमोन पुथेनपुराकल की याचिका विचारार्थ स्वीकार करते हुए सीबीआई के पूर्व निदेशक ए पी सिंह, सीबीआई अधीक्षक वी के रविकुमार तथा मुख्य जांच अधिकारी नंदकुमार नायर के को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता ने इस कांड की और जांच की मांग की है। उच्च न्यायालय ने तीन आरोपियों-थॉमस कोट्टुर, जोस पुथुरक्कयिल और सिस्टर सेफी को भी नोटिस जारी किया। इस मामले में 19 नवंबर, 2008 को दो पादरी थॉमस कोट्टूर और जोस पुतुरुक्केयील और सिस्टर सेफी को जांच एजेन्सी ने गिरफ्तार किया था इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने जोमोन की याचिका खारिज कर दी थी । जोमान ने और जांच की मांग की थी। याचिकाकर्ता के अनुसार जांच में कई गंभीर खामियां हैं और इससे पूरे मामले पर बुरा असर पड़ेगा। उचित जांच से ही गलतियां सुधारी जा सकती हैं। सिस्टर अभया 27 मार्च, 1992 को कोट्टायम के सेंट पायस दसवें कन्वेंट के कुंए में मृत मिली थी। पहले स्थानीय पुलिस अपराध शाखा ने यह निष्कर्ष निकाला कि यह आत्महत्या का मामला है। बाद में सीबीआई ने खुलासा किया कि 19 वर्षीय नन की हत्या की गयी थी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:03 AM
वुमेंस कालेज में शुरू होगा महिलाओं के अधिकार से जुड़ा पाठ्यक्रम

जमशेदपुर। दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना के बाद जमशेदपुर में एक महिला महाविद्यालय ने महिलाओं के अधिकार के संबंध में एक पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है ताकि छात्राओं को अपने मौलिक अधिकारों से अवगत कराया जा सके। इस पाठ्यक्रम के जरिए छात्राएं अपने हितों से जुड़े कानूनों से भी अवगत हो सकेंगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत स्वायत्त जमशेदपुर वुमेंस कालेज की अकादमी परिषद ने एक बैठक में यह फैसला किया। कालेज प्राचार्य शुक्ला मोहंती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं के लिए नया पाठ्यक्रम अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना के रजिस्ट्रार एस पी सिंह को पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। देश में पहली बार इस तरह का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह अगले साल शुरू होगा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:04 AM
भारत, चीन प्रशासनिक सुधारों पर सहयोग मजबूत करेंगे

बीजिंग। भारत और चीन ने प्रशासनिक सुधारों से जुड़े अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों पर चर्चा की। साथ ही, नयी दिल्ली ने सरकारी अधिकारियों को चीन में दिये जाने वाले पांच महीने के प्रशिक्षण को अपनाये जाने में रूचि जताई। कार्मिक, शिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्री वी नारायणसामी ने चीन के मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री यीन वेइमीन के साथ पिछले दो दिनों के दौरान लंबी चर्चा की, जिसमें उन्होंने अपनी-अपनी नौकरशाही से संबद्ध विभिन्न मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढाने पर चर्चा की। नारायणसामी ने यहां भारतीय मीडिया को बताया कि वार्ता में प्रशासिनक सुधार, भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण, मानव संसाधन प्रबंध और सार्वजनिक कार्यक्रमों के कामकाज से जुड़े विषय शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस बैठक का एक अहम नतीजा यह निकला कि चीन दोनों देशों के अधिकारियों के एक दूसरे के देश में प्रशिक्षण की प्रक्रिया में भाग लेने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया। नारायणसामी ने कहा, भारत ने वहां के अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए आने का न्योता दिया है। वहीं, हम अपने अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए चीन भेजेंगे। गौरतलब है कि चीन में केंद्र और प्रांत स्तर पर 3. 7 करोड़ अधिकारी हैं जबकि भारत में केंद्र और राज्य स्तर पर 1. 2 करोड़ सरकारी कर्मचारी हैं। भारत में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 37 लाख है। नारायणसामी ने कहा कि भारत में अधिकारियों को दिये जाने वाले दो साल के प्रशिक्षण की तुलना में चीन में दिये जाने वाले पांच महीने के प्रशिक्षण से वह बहुत प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस पर हम विचार कर सकते हैं और इसे बहुत अच्छा कहा जा सकता हैं क्योंकि इससे युवा अधिकारी की उर्जा दो साल के प्रशिक्षण में बर्बाद नहीं होती। उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारियों को एक साल का क्षेत्र दौरा कराते हैं और विदेश में छह हफ्तों का प्रशिक्षण होता है। नारायणसामी ने कहा, हम इस साल मई में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे। चीन नवंबर 2013 में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा जिसके तहत यह देखा जाएगा कि दोनों देशों में संस्थान किस तरह से काम कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या नौकरशाही में भ्रष्टाचार को हल करने के मुद्दे पर चर्चा हुई, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देशों में समझौता पत्र पर हुए हस्ताक्षर में यह शामिल नहीं है। हालांकि, वार्ता के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि नियमों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों को अपनी सालाना आय की घोषणा करनी होती है जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है और यदि लोगों द्वारा कोई आपत्ति जताई जाती है तो कार्रवाई होती है। नारायणसामी ने दोनों देशों के अधिकारियों के एक दूसरे के यहां प्रशिक्षण के लिए जाने के संदर्भ में कहा कि अरूणाचल प्रदेश के अधिकारियों के लिए वीजा का मुद्दा वार्ता में नहीं उठा। गौरतलब है कि चीन भारत के इस प्रांत को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है। उन्होंने इस प्रदेश के भारत का अभिन्न अंग होने के नयी दिल्ली के रूख को दोहराया। दोनों देशों ने प्रशासनिक सुधार पर चर्चा करने के लिए पहली बार 2010 में एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था। नारायणसामी ने बताया कि भारत ने सार्वजनिक उपक्रमों में सामाजिक सुरक्षा पर सामग्री भी साझा की और इस पर चीन से भी सूचना मुहैया करने को कहा। उन्होंने बताया कि भारत ने जापान सहित कई देशों के साथ सामाजिक सुरक्षा में सहयोग को लेकर समझौता किया है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:24 AM
सैमसंग 'मेड इन इंडिया' रेफ्रिजरेटरों को संयुक्त राष्ट्र संगठन की मान्यता

नई दिल्ली। सैमसंग इलैक्ट्रानिक्स को उर्जा की खपत करने वाली अपनी रेफिजरेटर श्रंखला के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय से स्वच्छ प्रौद्योगिकी आधारित विकास की मान्यता मिली है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसकी इस रेफ्रिजरेटर रेंज के लिए 'यूएन क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म' (सीडीएम) संबंधी युनाइटेड नेशंस प्रेमवर्क कन्वेंशन आन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) की मान्यता मिली है। कंपनी ने कहा है कि बिजली की किफायत से खपत करने वाले रेफ्रिजरेटरों को इस्तेमाल करने से बिजली की खपत घटती है और बिजली की इस बचत के आधार पर कंपनी सीईआर यूनिटें या तथाकथित कार्बन क्रेडिट अर्जित करती है। सैमसंग इंडिया ने सितंबर 2010 में अपनी 'स्वच्छ विकास व्यवस्था' परियोजना शुरु की थी और जुलाई 2011 में इस परियोजना को भारत सरकार ने मंजूरी प्रदान की । सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दक्षिण पश्चिम एशिया मुख्यालयए बीडी पार्क ने कहा हमने भारतीय बाजार में बिजली की बचत करने में सक्षम और भी रेफ्रिजरेटरों को लांच करने का फैसला किया है और इनके जरिए हासिल सीईआर ट्रेडिंग मुनाफे को भारत के टिकाउ विकास के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया है ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:25 AM
सोने का आयात रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का समय : राजीव शुक्ला

नई दिल्ली। सरकार का मानना है कि भारतीयों के सोने के प्रति प्रेम की वजह से ही चालू खाते का घाटा बढ रहा है। ऐसे में योजना राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने सोने के बढते आयात पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदमों की वकालत की है। उन्होंने कहा, कुल 71 अरब डालर के चालू खाते के घाटे में से 51 अरब डालर सोने के आयात की वजह से है। अब समय आ गया है कि सोने के आयात पर अंकुश के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। शुक्ला ने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम इस पक्ष पर ध्यान देंगे। वित्त मंत्री पहले ही सोने के बढते आयात पर चिंता जता चुके हैं और उन्होंने सोने पर आयात शुल्क बढाने का संकेत भी दिया है। स्टैंडर्ड सोने की छड़ पर सीमा शुल्क की दर 4 प्रतिशत है। वहीं गैर स्टैंडर्ड सोने पर शुल्क की दर 10 फीसद है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के सर्वकालिक उच्च स्तर 4.6 प्रतिशत या 38.7 अरब डालर पर पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो माह के दौरान सोने का बढता आयात चिंता का विषय है और सरकार बजट में इस पर आयात शुल्क बढाने की घोषणा कर सकती है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:26 AM
सेबी की नई अधिग्रहण संहिता अगले कुछ महीनों में

मुंबई। बाजार नियामक सेबी जल्दी ही अधिग्रहण संहिता का संशोधित रूप पेश करेगी। इसके लिये प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (एफपीएसबी) के एक कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने कहा, डेढ साल पहले जब हमने नई अधिग्रहण आचार संहिता लागू की थी, हमने कहा था कि एक साल बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। चूंकि एक वर्ष से अधिक हो गया है, इसलिये हमने अधिग्रहण संहिता की समीक्षा शुरू की है। फाइनेंशियल प्लानिंग कांग्रेस नाम से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीने या निकट भविष्य में इस मामले में कुछ और प्रगति होगी। सिन्हा ने कहा कि नियामक को इसके लिये राय मिलनी शुरू हो गयी है जिस पर विचार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने बदलावों के बारे में कुछ नहीं बताया। सेबी ने अक्तूबर 2011 में विलय एवं अधिग्रहण से संबंधित नियमन पेश किये थे और संकेत दिया गया था कि घरेलू माहौल के अनुरूप एक वर्ष बाद नियमों में संशोधन किया जाएगा। सिन्हा ने यह भी कहा कि नियामक वित्तीय उत्पादों के लेबलिंग से जुड़े नियमों पर काम कर रहा है जिससे निवेशकों को सही वित्तीय उत्पाद चुनने में खासा फायदा होगा। उन्होंने कहा, विभिन्न वर्ग के निवेशकों को कौन से उत्पाद बेचे जाने चाहिए जो उनके लिये उपयुक्त हों ... इसके लिये लेबलिंग की जरूरत है ... अगर आप पूंजी बाजार का व्यापक विस्तार चाहते हैं तो उत्पादों की लेबलिंग बेहद जरूरी है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:26 AM
भारत की इस्पात मांग बढेगी : केयर रिसर्च

मुंबई। अनुसंधान फर्म केयर रिसर्च की एक रपट के अनुसार घरेलू इस्पात मांग 2016-17 तक 6.7 प्रतिशत सालाना की दर से बढेगी। रपट में कहा गया है कि भारत में इस्पात मांग में वृद्धि इसी अवधि में चीन की मांग में अपेक्षित वृद्धि से अधिक होगी। केयर रिसर्च ने एक रपट में कहा है, हमारी अपेक्षा है कि वित्त वर्ष 2012 से 2017 के दौरान घेरलू इस्पात मांग 6.7 प्रतिशत चक्रवृद्धि सालाना दर से बढेगी। यह वृद्धि चीन में अपेक्षित वृद्धि से अधिक होगी। े इसके अनुसार घरेलू इस्पात क्षमता 2004-05 से 2011-12 के दौरान आठ प्रतिशत बढी। घरेलू इस्पात क्षमता के हिसाब से घरेलू बाजार में इस्पात का उत्पदन भी इस दौरान इतना ही बढा। रपट के अनुसार फौरी तौर पर घरेलू इस्पात उद्योग अगले दो साल तक घाटे की हालत में रहेगा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:27 AM
गुजरात ने मरुस्थल विकास कार्यक्रम क्षेत्र में मांगी ज्यादा सहायता राशि

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने आज केंद्र से मरुस्थल विकास कार्यक्रम के लिए ज्यादा वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की। राज्य ने त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) की परियोजनाओं के लिए इन क्षेत्रों को सूखा ग्रस्त क्षेत्र कार्यक्रम से जुड़े इलाकों के बराबर लाकर वित्तीय सहायता बढाने की मांग की है। राज्य ने यह भी सुझाव दिया कि पंचवर्षीय योजनावधि में केंद्र संवर्द्धित योजनाओं के वित्तपोषण के माडल में ऐसा बदलाव नहीं किया जाना चाहिए जिससे राज्य को नुकसान हो। गुजरात के वित्त मंत्री नितिनभाई पटेल ने कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात में निरंतर वृद्धि के लिए ठोस दृष्टि की जरूरत है। राज्यों की आत्म-निर्भरता बढाने की जरूरत है ताकि वे भारत के सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देना जारी रख सकें।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:28 AM
नवरुणा गुमशुदगी मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते वर्ष 18 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता 12 वर्षीय किशोरी नवरुणा के मामले की जांच का जिम्मा पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि सीआईडी के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अरविंद पांडेय को नवरुणा के रहस्यमय गुमशुदगी मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती और मां मैत्रेयी का आरोप है कि 18 सितंबर को उनकी पुत्री का दबंगों ने नगर थाना क्षेत्र से बीती रात अपहरण कर लिया है। पुलिस दबाव में आकर इस मामले को दूसरा रुप देने का प्रयास कर रही है। बीते 26 नवंबर को चक्रवर्ती के घर के पास एक नाली से कंकाल बरामद हुआ था और पुलिस इसके डीएनए का मिलान करने के लिए चक्रवर्ती दंपति के रक्त का नमूना लेना चाह रही है। लेकिन दंपती ने सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए डीएनए के लिए रक्त का नमूना देने से इनकार कर दिया है। बाद में मुजफ्फरपुर पुलिस ने स्थानीय अदालत से निर्देश देने का अनुरोध किया था कि नवरुणा के माता पिता को रक्त का नमूना देने को कहा जाए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एसपी सिंह ने बीते चार जनवरी को पुलिस को अनुमति दी थी कि वह दंपति के रक्त के नमूने ले सकती है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने दो बार डीएनए जांच के लिए दो बार चक्रवर्ती दंपति का रक्त का नमूना लेने का प्रयास किया लेकिन विफल रही। जिला पुलिस के अनुरोध पर पुलिस मुख्यालय ने इस कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी सीआईडी को सौंप दी। आईजी अरविंद पांडेय ने कहा कि इस मामले में अनुसंधान को सही दिशा में ले जाने के लिए नवरुणा के माता पिता को रक्त का नमूना देने पर राजी होना चाहिए और पुलिस को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाएगी। नवरुणा की सकुशल बरामदगी के लिए कई समूह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अभियान चला रहे हैं। सिविल सोसायटी के सदस्यों ने बीते दिनों दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया था।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:28 AM
जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये जी न्यूज की याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित उगाही प्रयास मामले की न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैन्डर्ड्स अथॉरिटी में सुनवायी को कथित रूप से 'प्रभावित' करने के लिए कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का सीबीआई को निर्देश देने की मांग वाली जी न्यूज लिमिटेड की याचिका आज खारिज कर दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि जिंदल, उनकी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) और उनके विभिन्न अधिकारियों के खिलाफ जांच हेतु सीबीआई को निर्देश के लिए उठाये गए बिंदु 'कमजोर' हैं। न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए याचिका में उठाये गए बिंदु कमजोर, तंग करने वाले और ओछे लगते हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य किसी न किसी तरह जांच शुरू कराना है जो कि कानूनी प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग होगा। न्यायाधीश ने कहा, ... अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत दायर वर्तमान अर्जी के साथ ही शिकायत खारिज की जाती है। जी न्यूज लिमिटेड ने याचिका में आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद जिंदल ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं एनबीएसए अध्यक्ष जे एस वर्मा को फोन किया था और एनबीएसए के समक्ष लंबित एक मामले के संबंध में उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया था। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि जी न्यूज के पक्ष में कार्रवाई का कोई कारण नहीं है, जो उसने ऐसी याचिका दायर की। अदालत ने कहा कि उसे शिकायतकर्ता कंपनी के पक्ष में कार्रवाई का कारण या ऐसा आधार नजर नहीं आता है कि वह यह शिकायत दायर करे या अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के तहत एक आदेश की मांग करे। अदालत ने वर्तमान मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले की चीज पहले, एनबीएसए के समक्ष 31 अक्तूबर 2012 को मद संख्या सात के तहत होने वाली कार्यवाही में आरोपी नम्बर एक (जिंदल) के एनबीएसए अध्यक्ष से सम्पर्क करने या ऐसा प्रयास करने संबंधी कथित घटना का जरा सा भी उल्लेख नहीं है। अदालत ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया कि यदि जिंदल ने ऐसा कृत्य किया भी हो तो भी यह भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत अपराध नहीं है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:29 AM
भाजपा ने भ्रष्टाचार के लिये आवाज उठाने की नैतिक जिम्मेदारी खोई : केजरीवाल

भोपाल। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की नैतिक जिम्मेदारी खो चुकी है। आप के प्रदोशिक सम्मेलन में भाग लेने आये केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि गडकरी को दूसरी बार भाजपा का अध्यक्ष बनाया जाना तय है, कहा कि गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप हैं और उसके बाद भी लगभग उन्हें दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि गडकरी की कंपनियों में अनेक गंभीर अनियमिततायें प्रकाश में आ चुकी हैं, उनकी कंपनियों में वाहन चालक तक को संचालक बनाया गया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें दोबारा मौका देकर भाजपा अपनी पार्टी शासित राज्यों को भृष्टाचार को संरक्षण देने का संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि न केवल भाजपा बल्कि कांगे्रस भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की नैतिक जिम्मेदारी खो चुकी है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार दोनो दल भृष्टाचार को सरंक्षण दे रहे हैं, तो उन्हें अपना सयुक्त चुनाव चिन्ह हाथ में कमल का फूल रख लेना चाहिये। हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाशा चौटाला की गिरफ्तारी के संबंध में पूछ जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होने पहले भी यह मामला उठाया था और उनकी गिरफ्तारी देर से उठाया गया कदम है। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों के शीघ्र निपटारे के लिये देश भर में फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन किया जाना चाहिये। यह पूछे जाने पर कि उनके द्वारा घोटाला उजागर किये जाने के प्रयासों का क्या अंत हो गया है, केजरीवाल ने कहा कि वे आगामी एक फरवरी से दिल्ली सरकार के बिजली एवं जल प्रदाय के क्षेत्रों में किये गये घोटालों को उजागर करेंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली में बिजली खरीदी और जल प्रदाय के क्षेत्रों में भारी घोटाले हुए हैं तथा विभिन्न कडियों के बीच इन घोटालों को उजागर करेंगे और बतायेंगे कि भ्रष्टाचार से कमाया गया यह पैसा कहां गया।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:30 AM
अदालत ने कहा, कांग्रेस के हाथों में नहीं खेल रही थी आईएएस अधिकारी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल की संबंधी आईएएस अधिकारी शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी ठहराए गए इनेलोद प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को फंसाने के लिए कांग्रेस के हाथों में नहीं खेल रही थीं। अवैध रूप से 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य को आज दोषी ठहराए विशेष सीबीआई न्यायाधीश विनोद कुमार ने बचाव पक्ष के वकील की इन दलीलों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि आईएएस अधिकारी रजनी सीकरी सिब्बल केन्द्रीय मंत्री सिब्बल की करीबी रिश्तेदार होने और कांग्रेस के नेताओं के साथ संबंध होने के कारण ही गलत गवाही दे रही हैं। रजनी सीबीआई की गवाह हैं। न्यायाधीश ने कहा, मैंने इन दलीलों पर विचार किया और मैं असहमत हूं। अगर वह कांग्रेस के नेताओं के हाथों में खेल रही होतीं, कोई उन्हें सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को फंसाने से नहीं रोक रहा था। वह बहुत वरिष्ठ अधिकारी थीं और समय-समय पर मुख्यमंत्री से मिलने का उन्हें काफी मौका मिलता था ... साथ ही गवाह किसी को झूठे मामले में फंसाने की उत्सुक नहीं थी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:30 AM
गढवा में नाबालिग की बलात्कार के बाद हत्या पर
सरकार की रिपोर्ट से उच्च न्यायालय असंतुष्ट

रांची। झारखंड के गढवा जिले में रंका इलाके में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद कक्षा चार की ग्यारह वर्षीया नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में गृह सचिव की रिपोर्ट पर आज झारखंड उच्च न्यायालय ने असंतोष प्रकट करते हुए कल मामले की केस डायरी, स्टेशन डायरी और प्राथमिकी तलब की है। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीसी टांटिया और न्यायाधीश जया राय की खंड पीठ ने आज इस मामले में राज्य सरकार की ओर से गृह सचिव द्वारा पेश रिपोर्ट को असंतोषजनक बताया। न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए सरकार से पूछा कि उसने इस मामले में यह स्पष्ट क्यों नहीं किया है कि आखिर इस मामले की सूचना पुलिस को कब मिली थी और उसने कार्रवाई करने में कितना विलंब किया था और क्यों। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई अब गुरूवार को रखी है जब सरकार को न्यायालय के सवालों का जवाब देना है और इसकी केस डायरी, स्टेशन डायरी और प्राथमिकी की प्रति न्यायालय के समक्ष पेश करना है। इससे पूर्व अखबारों में प्रकाशित खबर का कल संज्ञान लेते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव से इस मामले में चौबीस घंटे में जवाब तलब किया था।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:31 AM
नियंत्रण रेखा पर जवानों की हत्या के मामले में
प्रधानमंत्री को सख्त रूख अपनाना चाहिए : गडकरी

पुणे। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने और भारतीय सैनिकों की हत्या को लेकर संप्रग सरकार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 'सख्त रूख' अख्तियार करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान ने मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, देश के लोग नाराज हैं और सरकार तथा प्रधानमंत्री को इस मामले में सख्त रूख अपनाना चाहिए। गडकरी ने सिमबायोसिस इंस्टीट्यूट द्वारा अपने परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान अपने कदम पर खेद जताएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि वह लगातार इंकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के साथ बातचीत निरर्थक रहेगी। उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ा है, इसलिए यह मामला सिर्फ दो देशों तक ही सीमित नहीं है। उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को पाकिस्तान का 'बहिष्कार' करना चाहिए। इसके पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अगर अच्छे लोग राजनीति में आते हैं तो राजनीतिक दलों की विश्वसनीयता बढेगी और उनमें गुणात्मक बदलाव होगा। फेस्टिवल आफ थिंकर्स कार्यक्रम में भाग लेते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार की नौकरशाही वाली मानसिकता और जड़ता बदलनी चाहिए जिससे देश में विकास की प्रक्रिया तेज हो सके।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:31 AM
रूस 2015 में चंद्रमा पर मानवरहित यान भेजेगा

मास्को। रूस चंद्रमा पर एक पूर्ण रोबोटिक स्टेशन स्थापित करने की अपनी योजना के तहत वहां 2015 में एक मानवरहित अंतरिक्ष यान भेजेगा। संघीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख व्लादीमीर पोपोवकीन ने बताया कि ह्यलुना-ग्लोबह्ण नाम का नया चंद्र यान रूस के सुदूर पूर्व में स्थित वोस्तोचनी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना होगा। रिया नोवोस्ती की खबर के मुताबिक 2015 के बाद स्थापित किये जाने वाले रोबोटिक स्टेशन के लिए लुना-ग्लोब चार अभियानों में प्रथम होगा। यान में 120 किलोग्राम का पेलोड होगा। इसमें खगोल भौतिकी प्रयोग के उपकरण, धूल की माप करने वाले उपकरण और प्लाज्मा सेंसर शामिल हैं जो वहां अत्यधिक उर्जा वाली कॉस्मिक तरंगों का अध्ययन करेंगे। गौरतलब है कि इस परियोजना को वित्तीय समस्याओं के चलते रोक दिया गया था। इससे पहले यह अभियान दो बार टाला जा चुका है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:49 AM
पाकिस्तान को स्पष्ट करना चाहिए कि भड़काऊ कार्रवाई कैसे हुई : भाकपा

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या और गोलीबारी की निंदा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज कहा कि इस्लामाबाद को बताना चाहिए कि इस तरह की भड़काउ कार्रवाई उस तरफ से कैसे हो रही है। भाकपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने की भी मांग की ताकि सभी दलों को भरोसे में लिया जा सके और हालात के बारे में जानकारी साझा की जा सके। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा, हम पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। यह अत्यंत निंदनीय कार्रवाई सभी अंतरराष्ट्रीय समझौतों और नियमों के खिलाफ है। पाकिस्तान को बताना चाहिए कि सेना इस तरह के उल्लंघन कैसे कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा, युद्ध समाधान नहीं है और यह कभी विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, आगे बढने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। दोनों देशों में ऐसी ताकतें हैं जो भावनाओं को भड़का रहीं हैं और सरकार को कड़े कदम उठाने की ओर ले जा रहीं हैं। दोनों सरकारों को संयम बरतना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि समग्र वार्ता प्रक्रिया पटरी से नहीं उतरे। दोनों देशों को द्विपक्षीय स्तर पर समस्याओं को सुलझाने के लिए सार्थक बातचीत करनी चाहिए। राजा ने प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने केवल मुख्य विपक्षी दल (भाजपा) के नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री को सभी दलों के साथ सारी जानकारी साझा करनी चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:49 AM
महंगाई कम करना आरबीआई की प्राथमिकता-सुब्बाराव

लालपुर करौता (बाराबंकी)। रिजर्व बैक (आरबीआई) गवर्नर डी सुब्बाराव ने महंगाई में कमी लाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए आज कहा कि पिछले दो वर्षो में इसमें कुछ कमी आई है, लेकिन महंगाई दर अब भी उंची बनी हुई है। सुब्बाराव ने बाराबंकी जिले के लालपुर करौता गांव में ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा के इस्तेमाल के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षो में महंगाई काफी बढी है। महंगाई ने सभी को प्रभावित किया है, खासतौर पर गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा, पिछले दो वर्षो से हम महंगाई दर को कुछ कम करने में सफल हुए है, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि महंगाई दर अब भी उंची बनी हुई है। महंगाई को कम करना हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी। दिसंबर 2012 में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 7.18 प्रतिशत रही है जो कि सितंबर 2012 में 7.8 प्रतिशत पर थी। दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाओं पर जोर देते हुए सुब्बाराव ने कहा कि वित्तीय समावेशन रिजर्व बैंक का सबसे महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम है। हमारे देश में लगभग छह लाख बस्तियां है लेकिन उनमें 90 प्रतिशत बस्तियां बैंकिंग सेवाओं से वंचित है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आरबीआई का लक्ष्य है देश के हर परिवार के पास कम से कम एक बैक खाता होना चाहिये। छह लाख में से एक लाख बस्तियां उत्तर प्रदेश में है। ऐसे में सभी बैंको से अनुरोध है कि वह इस कठिन लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:50 AM
पाक नागरिकों के लिए अब समूह वीजा को भी कुछ समय टाला जा सकता है

नई दिल्ली। पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को वीजा आन अराइवल (आगमन पर वीजा) की सुविधा स्थगित करने के बाद भारत अब संभवत: पडोसी देश के नागरिकों को समूह वीजा देने को भी कुछ समय के लिए टाला जा सकता है । केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नये उदार वीजा समझौते के तहत दोनों देशों द्वारा 15 मार्च से समूह पर्यटक वीजा सुविधा शुरू करने की संभावना थी लेकिन सीमा पर तनाव के मद्देनजर इसे फिलहाल टाला जा सकता है । समूह वीजा सुविधा शुरू करने की प्रस्तावित तारीख चूंकि दो महीने बाद है इसलिए सरकार ने अब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है । समझौते के अनुसार समूह पर्यटक वीजा उन पर्यटकों को दिया जाना है , जो समूहों में भ्रमण कर रहे हों । इसकी अवधि 30 दिन की होगी । एक समूह में 10 से कम और 50 से अधिक सदस्य नहीं होंगे । उनके भ्रमण का इंतजाम पंजीकृत टूर आपरेटरों या ट्रैवल एजेंट के जरिए होना चाहिए । अधिकारी ने कहा कि समूह वीजा के बारे में सरकार उचित समय आने पर उचित रूख अपनाएगी । भारत ने कल वीजा आन अराइवल सुविधा पर रोक लगा दी थी । यह सुविधा कल से ही शुरू होनी थी । यह सुविधा भारत आने वाले 65 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मिलती जो अटारी समेकित चेक पोस्ट के जरिए भारत में प्रवेश करते । भारत और पाकिस्तान के बीच नये वीजा समझौते पर सितंबर 2012 में दस्तखत हुए थे ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:50 AM
दाहिमा ने लिया आप के प्रादेशिक सम्मेलन में हिस्सा

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व आईएएस अधिकारी मान दाहिमा ने आज यहां आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेशिक सम्मेलन में हिस्सा लेकर सबकों चौका दिया। प्रदेश कांग्रेस की राज्य स्तरीय मानिटरिंग कमेटी के सदस्य मान दाहिमा ने आज यहां आप के प्रादेशिक सम्मेलन में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि आप के समन्वयक अरविंद केजरीवाल से अलग से भी चर्चा की। दाहिमा ने बाद में कुछ संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि भ्रष्टाचार से युक्त शासन प्रशासन में आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प दे सकती है और इसके बावजूद यदि अब भी लोग नहीं संभलते हैं तो यह जनता का दोष होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, दाहिमा ने कहा कि फिलहाल अभी इस्तीफा नहीं दिया है, बलिक अभी वह स्थिति समझ रहे हैं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:51 AM
ब्रिटेन में प्रत्येक व्यक्ति को अंग्रेजी बोलना सिखाने की मुहिम

लंदन। ऐसे में जब भारतीय और चीनी बच्चे अंग्रेजी में महारत हासिल कर रहे हैं ब्रिटिश सरकार ने देश में अंग्रेजी नहीं बोल पाने वालों को यह भाषा सिखाने के लिए 60 लाख पौंड का कोष आवंटित किया है। समुदाय एवं स्थानीय शासन सचिव एरिक पिकल्स ने बताया कि अंग्रेजी नहीं बोल पाने वालों को यह भाषा सिखाने वाली परियोजनाओं पर यह धन खर्च किया जाएगा। यह उनके सामाजिक दर्जे को बढाएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई से लेकर बीजिंग तक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के आकांक्षी हर माता पिता उन्हें अंग्रेजी सिखाने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास भी अपने बच्चों के लिए कुछ महत्वाकांक्षाएं होनी चाहिए। यदि लोग हमारी अपनी ही भाषा नहीं बोल पाते हैं तो हमारा देश गरीब है। पिकल्स ने कहा कि इसलिए लोगों को एक जुट करने और 2013 में ब्रिटेन को समृद्ध करने में मदद करने के लिए भाषा हमारी योजना में खासा महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि अनुवाद कार्यों में करोड़ों पौंड खर्च करने की बजाय हम लोगों की क्षमता में सुधार के लिए 60 लाख पौंड खर्च करेंगे। पिकल्स ने कहा, सचाई यह है कि आपको सफल होने के लिए अंग्रेजी की जरूरत है। यदि आप यह भाषा नहीं बोल सकते हैं तो आप अच्छे चिकित्सक, अच्छे शिक्षक नहीं हो सकते।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:52 AM
खुर्शीद से जुड़े ट्रस्ट में अनियमिततओं की जांच
प्रगति रिपोर्ट एक फरवरी तक पेश करने का निर्देश

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुई से संबंधित डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट में कथित गडबडियों एवं अनियमितताओं के मामले में प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा से जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा को एक फरवरी को केस डायरी सहित जांच का विवरण न्यायालय में पेश करना है। न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह और न्यायमूर्ति डॉ. सतीश चन्द्र की खण्डपीठ ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और खुर्शीद तथा उनकी पत्नी द्वारा संचालित ट्रस्ट के मामले की अदालत से निगरानी के लिये नूतन ठाकुर की जनहित याचिका पर आज यह आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में आर्थिक अपराध शाखा ट्रस्ट के कथित अनियमित्ताओं की जांच कर रही है। याचिका में पक्षकार एक निजी टेलीविजन चैनल की तरफ से सील बंद लिफाफे में अदालत द्वारा वांछित ब्योरा पेश किया गया जिसे न्यायालय ने सुरक्षित रखवा दिया। राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता बुलबुल गोदियाल पेश हुई। उन्होंने अदालत को बताया कि इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है, जबकि याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि ट्रस्ट से संबंधित यह प्रकरण गंभीर है जिसमें पहले प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद इसकी जांच की जानी चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:52 AM
'आत्मनियमन' नहीं है कोई नियमन : काटजू

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने आज दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिस 'आत्म-नियमन' की दलील देता है वह जवाबदेही से बचने की महज एक 'चाल' है। भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए काटजू ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पीसीआई के तहत लाए जाने की मांग की। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे काटजू ने कहा, हर कोई जनता के प्रति जवाबदेह है, लेकिन मीडिया के लोग कहते हैं कि हमें उत्तरदायी नहीं होना चाहिए। हम आत्म-नियमन करेंगे ... आत्म-नियमन तो कोई नियमन ही नहीं है। यह एक विरोधाभास है। यह जानबूझकर चली गयी चाल है ताकि उनका नियमन न हो। पीसीआई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि प्रेस परिषद का विस्तार किया जाना चाहिए, ताकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 20 प्रतिनिधियों को शामिल किया जा सके और इस संस्था का नाम बदलकर मीडिया परिषद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया अक्सर गरीबी और कुपोषण जैसे देश के असल मुद्दों को नहीं उठाता। काटजू ने कहा कि मीडिया ने अन्ना हजारे की अगुवाई में हुए भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन जैसी चीजों को इतना बढा-चढाकर पेश किया है कि इसका कुछ निष्कर्ष ही नहीं निकल सका। पीसीआई प्रमुख ने कहा कि वह नियमन चाहते हैं, नियंत्रण नहीं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:53 AM
पाकिस्तानी महिला टीम की भागीदारी पर संशय बरकरार

मुंबई। भारत-पाक सीमा पर बढते तनाव के बीच पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की यहां आगामी विश्व कप में भागीदारी पर संशय के बादल बरकरार है क्योंकि संभावित राजनीतिक विरोधों और सुरक्षा चिंताओं ने बीसीसीआई को वैकल्पिक स्थलों का सुझाव देने को बाध्य कर दिया है। बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत में मौजूदा परिस्थितियों से अवगत करा दिया है और खेल की शीर्ष संस्था द्वारा जल्द ही इस फैसला करने की उम्मीद है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने साफ कर दिया है कि उनके लिये पाकिस्तानी टीम के शहर में मैचों में मेजबानी करना मुश्किल होगा, इससे आईसीसी मैचों के नये स्थलों की घोषणा कर सकती है। नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की निर्मम हत्या के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर मौजूदा हाकी इंडिया लीग से सभी नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापिस भेज दिया गया था। पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के भाग्य पर अब भी संशय के बादल छाये हुए हैं, क्योंकि गुजरात क्रिकेट संघ ने अहमदाबाद में विश्व कप के मैचों की मेजबानी से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भी मैचों में बाधा के डर से आईसीसी को सुझाव दिया है कि पूरा विश्व कप टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाये। अशरफ ने कहा, महिला विश्व कप आईसीसी टूर्नामेंट है और अगर भारत में सुरक्षा अच्छी नहीं होती है तो विश्व संचालन संस्था को इसे तटस्थ स्थल जैसे दक्षिण अफ्रीका या कहीं और आयोजित कराना चाहिए।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:53 AM
जेबीटी मामले में अदालत के फैसले को चुनौती देंगे चौटाला

चंडीगढ। हरियाणा में जूनियर शिक्षकों की भर्ती के मामले में दोषी ठहराये जाने के दिल्ली की अदालत के फैसले को चौटाला परिवार किसी उंची अदालत में चुनौती देगा। इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और विधायक अभय चौटाला ने कहा कि वे फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय ने यहां संवाददाताओं से कहा, जैसे ही हमें फैसले की प्रति मिलेगी, हम उसका अध्ययन करने के बाद इसे किसी उंची अदालत में चुनौती देंगे। उन्होंने हरियाणा में 1999 से 2000 के बीच जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती में अपने पिता और भाई अजय चौटाला द्वारा किसी तरह की धांधली किये जाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। दिल्ली की अदालत ने आज अपने फैसले में ओमप्रकाश चौटाला, उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला को तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों सहित 53 अन्य अभियुक्तों को उक्त मामले में भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों का दोषी ठहराया। फैसले के बाद अभय ने कहा, मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा नहीं है। इस मामले में किसी तरह का धन का लेन देन नहीं हुआ। हमने वरीयता के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की थी। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, अजय सिंह चौटाला और विधायक शेर सिंह साबित करेंगे कि वे निर्दोष हैं। सच जल्दी सामने आएगा। अदालत के फैसले के बाद सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में ले जाया गया। अदालत ने सजा सुनाने के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:54 AM
सीहोर छात्रावास की घटना की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

भोपाल। सीहोर में पिछले दिनों मूक बधिर बालिकाओं के लिये संचालित छात्रावास में छह बालिकाओं के साथ अनैतिक कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस ने आज इस मामले की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने सीहोर से लौटने के बाद आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुई इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि न्यायिक जांच में मुख्यमंत्री को भी शामिल किया जाना चाहिये। अग्रवाल ने कहा कि आज जब वे अपनी टीम के साथ सीहोर पहुंचे और छात्राओं से बात करनी चाही तो जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया लेकिन दबी जुबान से स्वीकार किया कि ऐसा करने के लिये उन पर भोपाल से दवाब है। अग्रवाल ने कहा कि इसके खिलाफ उन्होने सीहोर में आज धरना भी दिया तथा इस दौरान स्थानीय लोगों ने छह बालिकाओं के साथ अनैतिक काम किये जाने की खबरों की पुष्टि की, जबकि जिला प्रशासन उपरी दवाब में ऐसी खबरों को गलत बता रहा है। उन्होने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच में ही सच सामने आ पायेगा।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:55 AM
जमीयत कांग्रेस के चिंतन से पहले जयपुर में जमीयत का 'इंसाफ सम्मेलन'

नई दिल्ली। जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर से ठीक एक दिन पहले देश का प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद उसी शहर में ह्यइंसाफ सम्मेलनह्ण का आयोजन कर रहा है जिसका मकसद मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारी, सांप्रदायिक हिंसा और आरक्षण जैसे मुद्दों की ओर सत्तारूढ दल का ध्यान खींचना है। जयपुर में कल इस सम्मेलन का आयोजन जमीयत की राजस्थान इकाई कर रही है। यहीं पर कांग्रेस का चिंतन शिविर 18-19 जनवरी को है। जमीयत के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने बताया, मुस्लिम समुदाय से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों का रवैया शिथिल रहा है। यह बड़ी चिंता की बात है। हम अपने इस सम्मेलन में इसी बात पर जोर देंगे कि कांग्रेस की ओर से तमाम मुद्दों पर चिंतन करने के साथ ही इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चिंतन होना चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले ही हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की थी और कई समस्याओं की ओर उनका ध्यान खींचा था। एक बड़ी चिंता का विषय देश में सांपद्रायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाने में हो रही देरी है। जमीयत के इस सम्मेलन में मदनी के अलावा संगठन की राजस्थान इकाई के महासचिव मौलाना अब्दुल वाहिद खत्री, अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबिदीन, रंगनाथ मिश्रा आयोग के सदस्य रहे ताहिर महमूद और मुस्लिम समाज के कई और नामी चेहरे मौजूद रहेंगे।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:55 AM
पाक प्रधानमंत्री की जल्द गिरफ्तारी की संभावना नहीं, कई प्रक्रियाएं बाकी

इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की जल्द गिरफ्तारी की संभावना नहीं है क्योंकि सूत्रों तथा सरकार ने आज कहा कि अदालत ने अभी कोई समय सीमा तय नहीं की है। एक केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिजली परियोजनाओं में कथित रूप से रिश्वत लेने को लेकर अशरफ के खिलाफ कार्रवाई संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार कानून के अनुसार कदम उठाएगी, हालांकि किसी तरह का गिरफ्तारी वारंट जारी होने से पहले कई प्रक्रियाओं को अभी पूरा करना है। सूचना मंत्री कमर जमान कैरा ने आज शाम संसद के बाहर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान की सरकार कानून के अनुसार कदम उठा रही है और सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा उस पर कदम उठाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान होगा। हालांकि कैरा ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने से पहले देश की प्रमुख भ्रष्टाचार निरोधक संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा कई प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:56 AM
महिला छात्रावास में छेड़छाड के आरोप में युवक गिरफ्तार

अमृतसर। अमृतसर में एक सरकारी कालेज के महिला छात्रावास में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने और एक छात्रा के साथ छेड़छाड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद नामक एक युवक कालेज के मेस में काम करता है और वह संस्थान के परिसर में ही रहता है। कल रात उसने छात्रावास में एक छात्रा के साथ उस समय छेडछाड़ की जब वह सो रही थी। छात्रा के शोर मचाने पर कई छात्राएं वहां एकत्र हो गयीं और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पूरी रात एक कमरे में बंद रखा। पुलिस ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलने पर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:56 AM
कांग्रेस अपनाएगी 'जयपुर घोषणा'

नई दिल्ली। गुलाबी नगरी में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के चिंतन शिवर और महासमिति की बैठक में अपनाई जाने वाली 'जयपुर घोषणा' केवल 16 महीने दूर रह गए लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। जयपुर के बिरला आडिटोरियम में 18 जनवरी से शुरू होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रारंभिक टिप्पणी से बैठक का तेवर तय होगा । इस बैठक में तकरीबन साढे तीन सौ आमंत्रित हिस्सा लेंगे । पार्टी ने करीब 160 युवा प्रतिनिधियों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है जो पार्टी की युवा और छात्र शाखा के पदाधिकारी हैं । यह पहला मौका है जब पार्टी की इस तरह की महतवपूर्ण बैठक में इतनी बड़ी तादाद में युवाओं को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है । पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने चिंतन शिविर के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे शिविर का उद्घाटन होगा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रारंभिक वक्तव्य देंगी । उन्होंने बताया कि शिविर के लिए पांच विषय तय किये गये हैं जिनमें राजनैतिक चुनौतियां, सामाजिक आर्थिक चुनौतियां, महिला सशक्तिकरण, भारत एवं विश्व और संगठनात्मक दृढता शामिल हैं । इन पांचों विषयों पर वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में अलग अलग उप समूह गठित किये गये हैं। द्विवेदी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद तीन बजे सभी पांचों समूह अपने अपने विषय पर अलग अलग चर्चा शुरू करेंगे और यह चर्चा शाम साढे छह से सात बजे तक चलेगी । यह चर्चा अगले दिन भी एक बजे तक जारी रहेगी । दो बजे सभी पांचों समूह के प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष से मिलेंगे और अपनी अपनी चर्चा के बारे में उन्हें अवगत करायेंगे । उन्होंने बताया कि शाम साढे छह बजे कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी और इन पांचों विषयों के चर्चा के निचोड़ को उसमें रखा जायेगा । इस बैठक में जो दस्तावेज तैयार होगा उसे 20 तारीख को कांग्रेस महासतिति की बैठक में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि इन पांचों विषयों पर चर्चा के लिए पेपर तैयार किये गये हैं लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि इन्हें पार्टी की राय नहीं माना जाना चाहिए । विभिन्न विषयों पर जो निचोड़ निकलेगा और जो सर्वानुमति बनेगी, वह जयपुर घोषणा पत्र का मसौदा होगा जिसे कांग्रेस महासमिति की बैठक में अपनाया जायेगा । द्विवेदी के मुताबिक 20 जनवरी को दस बजे महासमिति की बैठक शुरू होगी और कांग्रेस अध्यक्ष का प्रारंभिक भाषण होगा । जो दस्तावेज तैयार हुए है उन्हें खुली चर्चा के लिए रखा जायेगा । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव राहुल गांधी भी अपने विचार रखेंगे । शाम चार बजे कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण के साथ बैठक समाप्त होगी ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 02:57 AM
सामूहिक बलात्कार पीड़ित के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार

रायगढा (ओडिशा) । सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई एक अवयस्क लड़की के पार्थिव शरीर का आज यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले विभिन्न वर्गों के लोगों ने लड़की को श्रद्धांजलि दी। 16 वर्षीय इस लड़की का कल विशाखापटनम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उसका पार्थिव शरीर आज यहां लाया गया और फिर कुछ रस्में पूरी करने के बाद श्मशान गृह ले जाया गया। इस लड़की के अभिभावकों का पहले ही देहांत हो चुका है और वह अपनी दादी के साथ रहती थी। आज उसके पार्थिव शरीर को उसके चाचा ने अग्नि को समर्पित किया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लड़की की एक बहन है और हैदराबाद में नौकरानी के तौर पर काम करती है। वह आज अंतिम संस्कार के दौरान नजर नहीं आई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्मशान गृह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, छात्र, महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर में स्थिति सामान्य है। यह लड़की दो जनवरी की शाम काम कर लौट रही थी, तभी उसके साथ चार व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार किया। अगले दिन लड़की ने आत्मदाह की कोशिश की और 80 फीसदी से अधिक जल गई थी। उसे विशाखापटनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ती गई और कल उसका निधन हो गया। लड़की की मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया। अंतिम संस्कार में आई एक छात्रा ने कहा, अगर सरकार महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध रोकने के लिए सचमुच गंभीर है, तो दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा दी जानी चाहिए। महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जुलूस निकाल कर लड़की को श्रद्धांजलि दी। आल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमन एसोसिएशन की नेता तापसी प्रहराज ने दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा देने और राज्य में त्वरित अदालतों की स्थापना की मांग की। इस मामले के चारों आरोपी फिलहाल रायगड़ा जेल में बंद हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश पंडित ने कहा, हम घटना के 30 दिन के अंदर आरोपपत्र पेश कर देंगे।

malethia
17-01-2013, 12:52 PM
लेडी पायलट को ले डूबा प्याज कचौड़ी का प्यार!


नई दिल्ली।। एयर इंडिया ने आदेश न मानने पर अपनी एक पायलट को निलंबित कर दिया है। महिला पायलट ने जोधपुर एयरपोर्ट पर महज प्याज कचौड़ी की डिलिवरी लेने के लिए पहले से तय फ्लाइट की जगह दूसरी फ्लाइट को लेकर जाने से इनकार कर दिया था। पायलट सीधे मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को उड़ाने के आदेश को दरकिनार करते हुए पहले से तय मुंबई-जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट लेकर रवाना हो गई थीं। उनकी इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से मुंबई एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था हो गई।

रविवार को कैप्टन स्मृति त्रेहन को एयर इंडिया मैनेजमेंट ने 2 बजे की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट ऑपरेट करने का आदेश दिया। उन्होंने आदेश को न मानते हुए पहले से निर्धारित दोपहर 12 बजे की फ्लाइट को ऑपरेट करने का फैसला किया, जिसे जोधपुर होकर जाना था। दिल्ली की रहने वाली त्रेहन उस वक्त मुंबई के होटल में ठहरीं थीं, जब उन्हें उनकी फ्लाइट की अदला-बदली का आदेश मिला। इसके बावजूद वह पहले से शेड्यूल फ्लाइट को लेकर दोपहर 12 बजे रवाना हो गईं।

सूत्र बताते हैं कि त्रेहन ने प्याज कचौड़ी का ऑर्डर किया हुआ था, जो कि उन्हें जोधपुर एयरपोर्ट पर डिलीवर किया जाना था। फ्लाइट के जोधपुर पहुंचते ही त्रेहन को कचौड़ियों की डिलिवरी मल गई, जिसके बाद वह फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई क्योंकि एयर इंडिया की दोपहर 2 बजे की फ्लाइट के लिए कोई भी पायलट नहीं था। एयरलाइन को इस फ्लाइट के लिए पायलट तलाशने में एक घंटे का वक्त लगा और फ्लाइट निर्धारित वक्त से एक घंटे लेट 3 बजे उड़ान भर सकी।


घटना को बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाया गया, जिन्होंने इस मामले पर जांच के आदेश दिए। सूत्र बताते हैं कि जांच के आदेश होने के बाद दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन भारी दबाव की वजह से यह संभव नहीं हो पाया।

malethia
17-01-2013, 12:56 PM
कांग्रेस की चिंतन बैठक में दिया जा सकता है नया नारा


नई दिल्ली।। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान जयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर का एक प्रमुख अजेंडा बनने जा रहा है। यही नहीं आने वाले दिनों में पार्टी महिला सम्मान पर एक नारा लेकर भी सामने आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, नारा कुछ इस तरह हो सकता है - 'पहले महिलाओं का सम्मान, बाद में हो भारत निर्माण'।

चिंतन शिविर के मद्देनजर बनी वुमन एंपावरमेंट कमिटी इस तरह की कोशिशों में जुटी है। वह अपने प्रस्तावों में यह नारा रखने की योजना बना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण में भी इस नारे के शामिल होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, इस नारे से देश के सामने यह रखने की कोशिश होगी कि देश के निर्माण से पहले महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा जरूरी है।

गौरतलब है कि 'भारत निर्माण' यूपीए सरकार का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य देश में समग्र विकास और खुशहाली लाना है। लेकिन इस नारे के जरिए पार्टी आने वाले समय में भारत निर्माण से भी ज्यादा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को तवज्जो देने जा रही है। सूत्र के मुताबिक, चिंतन शिविर में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संदेश दिया जाएगा कि वे अपने-अपने राज्यों में महिला सुरक्षा और महिलाओं के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता से काम करें।
गठबंधन की राजनीति : चिंतन शिविर का एक महत्वपूर्ण मुद्दा गठबंधन की नीति भी होने जा रहा है। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनावों व उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन की भावी रणनीति और रूपरेखा महत्वपूर्ण होने वाली है। इसे देखते हुए जयपुर में गठबंधन की दिशा पर चर्चा होगी।

देश की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व बीजेपी अपने लगातार घटते जनाधार को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां अपने गठबंधन के कुनबे को बढ़ाने और उन्हें बनाए रखने की कवायद में जुटी हैं। जयपुर के इस सत्र में पार्टी यूपीए-3 की संभावनाओं पर चर्चा करेगी।

छोटे, क्षेत्रीय दलों पर नजर : सूत्रों के मुताबिक, पार्टी को लगता है कि यूपीए-3 में जहां एक ओर पाटीर् राष्ट्रीय दलों के साथ तालमेल की संभावनाएं खोजेगी, वहीं इस बार वह छोटे व क्षेत्रीय दलों की संभावनाओं पर भी गौर करने की योजना बना रही है। यूपीए-2 में जिस तरह से बड़े दलों ने अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस व सरकार पर दवाब व ब्लैकमेल की रणनीति अपनाई, उसे देखते हुए पार्टी इस विकल्प पर भी विचार करने की योजना बना रही है।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी को लगता है कि 6-8 सीटों वाले दल या क्षेत्रीय दल बड़े दलों की तरह डिमांडिंग नहीं होते और उन्हें संभालना आसान होता है। बदली हुई राजनैतिक परिस्थितियों में कांग्रेस दूसरे व तीसरे मोर्चे के घटक दलों की ओर भी देख रही है।

malethia
17-01-2013, 12:59 PM
डीजल के दाम बढ़ेंगे, एलपीजी सिलिंडर का कोटा बढ़ा


नई दिल्ली।। केंद्रीय कैबिनेट ने अहम फैसला करते हुए सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर का सालाना कोटा 6 से बढ़ाकर 9 कर दिया है। इस फैसले के बाद इस साल मार्च तक आम आदमी कुल 5 सब्सिडी वाले सिलिंडर ले सकेगा। अगले फाइनैंशल इयर 2013-2014 में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक लोग 9 सब्सिडी वाले सिलिंडर ले सकेंगे। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सिलिंडर के दाम नहीं बढ़ाने का भी फैसला किया गया।

राहत वाली इस खबर के बीच सरकार ने डीजल की कीमत को लेकर एक कठोर फैसला भी किया है। डीजल के दामों को तत्काल प्रभाव से सीधे तौर पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के हवाले कर दिया है। अब कंपनियां पेट्रोल की तरह ही अपने हिसाब से डीजल की कीमत तय कर सकेंगी। सूत्रों का कहना आज आधी रात से डीजल की कीमत में इजाफा हो सकता है।

पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल की कीमत पर 9 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। यानी सरकार प्रत्येक लीटर डीजल पर 9 रुपये की सब्सिडी दे रही है। बताया जा रहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एक बार में सब्सिडी खत्म नहीं करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, आज आधी रात से डीजल की कीमत में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला हो सकता है।
तेल मंत्रालय ने विजय केलकर पैनल के सुझावों के आधार पर कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स को डीजल, एलपीजी और केरोसिन तेल की कीमतों को संशोधित करने का सुझाव दिया था। पैनल ने डीजल का दाम तुरंत 4 रुपये प्रति लीटर, केरोसिन का दाम 2 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी का दाम 50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाने का सुझाव दिया था। पैनल ने मासिक आधार पर दाम बढ़ाने का सुझाव दिया है। हालांकि, सरकार ने सिलिंडर और केरोसिन की कीमतों पर फिलहाल फैसला नहीं लिया है।

इस समय दिल्ली में डीजल का दाम 47.15 रुपए प्रति लीटर है। पिछले साल 14 सितंबर को डीजल के दाम को 5.63 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया था। केरोसिन के दाम को जून 2011 के बाद से नहीं बढ़ाया गया है। दिल्ली में इसका दाम 14.79 रुपए प्रति लीटर है। सब्सिडाइज्ड एलपीजी का दाम 410.50 रुपये प्रति सिलिंडर है। एलपीजी सिलिंडर का ओपन मार्केट में 895.50 रुपये दाम है। डीजल पर सरकार को 9.03 रुपये प्रति लीटर, केरोसिन पर 32.17 रुपये प्रति लीटर और एलपीजी पर 490.50 रुपए प्रति सिंलिडर का नुकसान हो रहा है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 01:50 PM
नियंत्रण रेखा पर तनाव को खत्म करने के लिये
हिना ने खुर्शीद से बातचीत की पेशकश की

इस्लामाबाद/न्यूयार्क। भारत पर युद्ध भड़काने का आरोप लगाने वाली पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने अपने भारतीय समकक्ष सलमान खुर्शीद को ‘चर्चा और संवाद’ का प्रस्ताव दिया है ताकि नियंत्रण रेख पर चल रहे संकट का समाधान किया जा सके । हिना ने कल देर शाम इस्लामाबाद में जारी बयान में कहा, ‘सीमा पार से सेना और राजनीतिक नेताओं द्वारा उकसाने वाले और तनाव को भड़काने वाले बयान देने की बजाय यह दोनों देशों के लिये ठीक होगा कि वे नियंत्रण रेखा को लेकर सभी चिंताओं पर चर्चा करें ताकि संघर्ष विराम का सम्मान फिर से बहाल किया जा सके । चीजों को सुलझाने के लिये यह बातचीत विदेश मंत्री स्तर पर हो सकती है ।’ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बीच भारत पर ‘युद्ध भड़काने’ का आरोप लगाने के एक दिन बाद हिना ने कहा, ‘बयानबाजी और तनाव को भड़काने से कोई फायदा नहीं होने वाला ।’ भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़ा बयान जारी करते हुये कहा था, ‘पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य नहीं रह सकते हैं ।’ उल्लेखनीय है कि 742 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा पर वर्ष 2003 से चल रहे संघर्ष विराम का पिछले 10 दिन में कई बार उल्लंघन हुआ है और इस दौरान दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई ।
उधर बीते शाम न्यूयार्क में थिंक टैंक कौंसिल आन फारेन रिलेसन्स (सीएफआर) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिना ने कहा, ‘हम विदेश मंत्रियों के स्तर पर चर्चा और संवाद करेंगे ताकि नियंत्रण रेखा की घटनाओं का समाधान किया जा सके और साथ ही साथ संघर्ष विराम के सम्मान का फिर से संकल्प किया जा सके । पाकिस्तान वर्ष 2003 में हुये संघर्ष विराम के सम्मान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।’ पाक विदेश मंत्री ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षो और सैनिकों की हत्या ने ‘दुर्भाग्यवश सवाल खडे किये हैं लेकिन हम अब भी इस बात पर विश्वास करते हैं कि इस मुद्दे या किसी अन्य के समाधान का तरीका बातचीत होना चाहिये ।’ इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने इस्लामाबाद में एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के सैन्य अािभयानों के महानिदेशकों ने हाटलाइन पर एक दूसरे से बातचीत की और नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की जरूरत पर सहमति जताई । हिना रब्बानी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश हैं और यह जरूरी है कि दोनों देश जिम्मेदारी दिखायें और सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये निकालकर शांति सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बात से दुखी और निराश है कि भारत की मीडिया और कुछ भारतीय नेताओं, दोनों की ओर से नकारात्मक बयान आ रहे हैं । हिना ने कहा कि इस्लामाबाद ने भारत पर दिये अपने सार्वजनिक बयानों को ‘नपा तुला रखा और सोच समझकर आत्म संयम’ बरता है और यह इस क्षेत्र की शांति को ध्यान में रखकर किया गया ।
हिना ने कहा, ‘हमने संवाद प्रक्रिया में काफी अथक प्रयास किया है और बातचीत प्रक्रिया सतत और रचनात्मक तरीके से आगे बढती रहे इसके लिये पूरे जोश के साथ काम किया है । भारत के साथ रचनात्मक संबंध विकसित करने के लिये पाकिस्तान ने लीक से हटकर काम किया है ।’ उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने मुंबई हमले के करीब दो साल बाद वर्ष 2011 के शुरू में बातचीत प्रक्रिया फिर से शुरू की थी । इस हमले के लिये पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुट लश्करे तैयबा को जिम्मेदार माना जाता है । गत छह जनवरी से नियंत्रण रेखा पर हुये कई संघर्ष वर्ष 2003 से चले आ रहे संघर्ष विराम का सबसे गंभीर उल्लंघन है । दोनों ही पक्षों ने उल्लंघनों के लिये एक दूसरे पर आरोप लगाये हैं । दोनों देशों के उच्चायुक्तों को विदेश मंत्रालयों में बुलाकर इस पर विरोध दर्ज कराया गया है । हिना ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर तनाव का जारी रहना इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिये ठीक नहीं है ।’ सीएफआर में भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में हिना ने कहा कि दक्षिण एशिया में महत्वपूर्ण देश होने के नाते दोनों देशों को बेहद जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार दिखाना होगा और साथ ही संबंधों को सामान्य बनाने के लिये अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दिखानी होगी । उन्होंने कहा, ‘हाल ही में (नियंत्रण रेखा पर) हुई ये घटनायें बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं .....मैं आशा करती हूं कि यह अब नहीं होंगी ।’
पाक विदेश मंत्री ने फिर दोहराया कि पाकिस्तान ने जांच की है लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं पाया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज का सिर कलम किया और एक अन्य को मार डाला । उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तनाव से पहले रिश्तों को सामान्य बनाने की ओर , माहौल सुधारने और शांति प्रक्रिया को जारी रखने के लिये काफी आगे बढ गये थे । हिना ने आशा जताई कि भविष्य में भी दोनों देश अच्छा करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि भारत के साथ व्यापार संबंधों को सामान्य कर ‘पाकिस्तान एक बहुत गंभीर संदेश’ भेजना चाहता था कि हम व्यापार चाहते हैं और इसको आगे बढाने के लिये बातचीत चाहते हैं । पाक विदेश मंत्री ने नियंत्रण रेखा के संकट पर भारतीय नेताओं के बयान को लेकर एक बार फिर से भारत पर उंगली उठाई जबकि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया की प्रशंसा की और इसे ‘परिपक्व’ करार दिया । उन्होंने कहा, ‘मैं निस्संदेह इससे निराश हूं । कई शत्रूतापूर्ण नकारात्मक बयान आये हैं.....जिस एकमात्र चीज को लेकर मैं चिंतित हूं वह है जब हम इसे घरेलू राजनीति का मुद्दा बनने देते हैं ।’ हिना ने कहा कि सीमा के दोनों ओर कुछ विरोधी लोग बैठे हैं जो नहीं चाहते हैं कि शांति प्रक्रिया जारी रहे । उन्होंने कहा, ‘इसलिये वे आपको हमेशा कड़ी बयानबाजी के लिये उत्साहित करेंगे और केवल तनाव को बढायेंगे । कुछ लोग इसे अपने हित में पाते हैं लेकिन हम नहीं । हमें निश्चित रूप से इसमें नहीं पड़ना है । भारत और पाकिस्तान ने पिछले साठ साल केवल दुश्मनी को पालने में बिता दिये है । उन्होेंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रही हूं कि भारत ने (अकेले ही दुश्मनी को पालने में) 60 साल बिता दिये । मेरा कहना है कि दोनों देशों ने 60 साल दुश्मनी को पालने में बिता दिये और क्या यह वही है जिसे आप अपनी अगली पीढी को देना चाहते हैं । हम कहेंगे नहीं ।’

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 10:01 PM
ओबामा ने हथियारों पर काबू पाने के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में हथियारों से जुड़ी हिंसा को काबू करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 23 शासनादेश जारी किए हैं, जिसके तहत बंदूकों की बिक्री पर नियंत्रण और मानसिक स्वास्य कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाना है। ओबामा ने कल देर रात व्हाइट हाउस द्वारा प्रायोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान इन शासनादेशों पर अपने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि हम अब इस मुद्दे पर और अधिक देर तक चुप नहीं बैठ सकते हैं। मैं अपनी शक्तियों का पूरा इस्तेमाल करके इस किस्म की हिंसा को काबू करने का प्रयास करूंगा। हमारी संसद को भी इस बाबत कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। इस दौरान 14 दिसंबर की सैंडी हुक प्राथमिक स्कूल गोलीबारी में मारे गए 20 बच्चों तथा छह शिक्षकों के परिजन भी यहां जमा हुए। ओबामा ने उपराष्ट्रपति जो बिडेन और हंसते मुस्कुराते छोटे बच्चों की उपस्थिति में इन शासनादेशों पर अपने दस्तखत कर इन्हें प्रभावी बनाया। इन शासनादेशों को संसद की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। इन शासनादेशों को ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब ओबामा 21 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इन 23 शासनादेशों के तहत देश में नए हथियार लाइसेंस जारी करते वक्त ग्राहक की पृष्ठभूमि की पूरी जांच करने का प्रावधान किया गया है। हथियार किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं बेचे जाएंगे, जो आपराधिक पृष्ठभूमि का रहा हो या घरेलू हिंसा की वारदातों में शामिल रहा हो। इसके अलावा स्कूलों में अधिक सुरक्षा मुहैया कराए जाने तथा जनता के लिये मानसिक चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचने के अधिक मौकों की व्यवस्था की गई है। ओबामा ने देश की संसद से तमाम मतभेदों को किनारे रखते हुए हथियारों की संस्कृति को काबू करने के लिये जल्द से जल्द आवश्यक कानून बनाने का आग्रह किया। उन्होंने वर्ष 2004 में खत्म हुई उस कानूनी बाध्यता को भी दोबारा लागू करने की मांग की जिसके तहत भारी हथियारों तथा उनमें प्रयुक्त होने वाली मैगजीनों की बिक्री प्रतिबंधित थी। यह बाध्यता ।994 में दस वर्षों के लिए लागू हुई थी। इसके तहत भारी हथियार सिर्फ सेना तथा सुरक्षा एजेंसियों के लिये ही सीमित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मानसिक रूप से अस्वस्थ बीस वर्षीय युवक एडम लेंजा ने अपनी मां की हत्या करने के बाद उस स्कूल पर धावा बोला, जहां वह शिक्षिका थीं। उसने इस दौरान 20 बच्चों तथा पांच शिक्षकों की मौत हुई थी। हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 10:05 PM
सींगों के कारोबार के कारण गैंडे संकट में : रिपोर्ट

नई दिल्ली। दुनिया के दो वन्यजीव संरक्षण संगठनों की रिपोर्ट के अनुसार गैंडों के शिकार और उनके सींगों के अवैध व्यापार के बढते स्तर के चलते इस वन्यजीव के संरक्षण के प्रयासों पर गंभीर रूप से असर पड़ रहा है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंसर्वेशन आॅफ नेचर (आईयूसीएन) और वन्यजीवों के व्यापार पर निगरानी रखने वाले संगठन ‘ट्रैफिक’ द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार गैंडों के सींगों के अवैध व्यापार में काफी संगठित और आर्थिक रूप से सक्षम अपराधी गिरोह सक्रिय हैं। ट्रैफिक के गैंडा विशेषज्ञ टॉम मिलीकेन ने कहा, ‘रिपोर्ट के नतीजे चिंताजनक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज गैंडों का शिकार और उनके सींगों का अवैध व्यापार पिछले 20 साल के सर्वोच्च स्तर पर है जिससे खासतौर पर अफ्रीका में संरक्षण के प्रयासों पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि गैंडों की प्रजातियां गंभीर संकट का सामना कर रहीं हैं।’ एशिया में और खासकर नेपाल तथा भारत में संरक्षण के प्रयासों के चलते एक सींग वाले गैंडों (रिनोसोरस यूनिकॉर्निस) की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन इंडोनेशिया और मलेशिया में हालात गंभीर बने हुए हैं जहां दुनिया की दो दुर्लभ प्रजातियों (सुमात्राई गैंडे तथा जावाई गैंडे) के गैंडे पाये जाते हैं। रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत असम में गैंडों के शिकार की घटनाओं से निपटने के अहम प्रयास कर रहा है। आईयूसीएन में प्रजातियों के संरक्षण से जुड़े आयोग के एशियाई गैंडा विशेषज्ञ समूह के प्रमुख विभव कुमार तालुकदार ने कहा, ‘गैंडों को उनके सींगों के लिए मारा जाता है जिन्हें एशिया में और खासकर वियतनाम में प्रतिष्ठा के स्तर से जोड़कर देखा जाता है। चीन में भी यह चलन बढ रहा है।’ उन्होंने कहा कि गैर..परंपरागत उद्देश्यों के लिए भी सींगों का इस्तेमाल बढ रहा है।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 10:06 PM
राणा को सजा सुनाने वाली है अमेरिकी अदालत

वाशिंगटन। सजायाफ्ता आतंकवादी डेविड हेडली के सहयोगी तहव्वुर राणा को 30 वर्ष कैद की सजा हो सकती है । वह मुंबई आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी संगठन लश्कर ए तैयबा को साजो-सामान मुहैया कराने और डेनमार्क के अखबार पर हमले के लिए षड्यंत्र में शामिल था । अमेरिकी अभियोजक 52 वर्षीय पाकिस्तानी कनाडाई मूल के राणा के लिए 30 वर्ष कैद की सजा चाहते हैं जबकि बचाव पक्ष के वकील हल्की सजा की मांग कर रहे हैं और वे उसके खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर नौ वर्ष से अधिक की सजा नहीं चाहते। उसके वकील दावा करते हैं कि उसके स्कूल के दोस्त हेडली ने उसे इसमें भागीदार बनाया। राणा को एक फेडरल ग्रांड ज्यूरी ने जून 2011 में सजा सुनाई थी जिसने व्यवसायी को लश्कर ए तैयबा को साजो सामान मुहैया कराने और डेनमार्क के अखबार जाईलैंड्स पोस्टेन पर बम से हमला करने की योजना बनाने का दोषी पाया । 26-11 के मुंबई हमलों में शामिल होने के लिए राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था और उसे इन आरोपों से बरी कर दिया गया था । बहरहाल भारतीय जांचकर्ताओं ने उस पर मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप लगाया जिसमें 166 लोग मारे गए थे और दूसरी बार उससे पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं । लश्कर ए तैयबा के लिए निशाने की टोह लेने वाले हेडली ने एफबीआई से समझौता किया जिससे वह संभावित मौत की सजा से बच गया । अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी गैरी एस. शेपिरो ने शिकागो की अदालत से आग्रह किया है राणा को 30 वर्ष कैद की सजा दी जाए । राणा को आज सजा सुनाई जाने वाली है और उसके वकील पैट्रिक डब्ल्यू ब्लेगन ने उसके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत से हल्की सजा देने की अपील की है । जून 2012 में राणा को आए हृदय आघात और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने का जिक्र करते हुए ब्लेगन ने कहा कि राणा का स्वास्थ्य काफी खराब है और न्यायाधीश से अपील की कि सजा सुनाते वक्त इसका ख्याल रखा जाए । ब्लेगन ने हाल में अदालत से कहा, ऐसा संभव है कि उसका स्वास्थ्य और खराब होने लगे । किडनी में बीमारी के कारण उसे डायलिसिस की आवश्यकता पड़ सकती है ।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 11:33 PM
बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद

चिकमगलूर (कर्नाटक)। छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक शख्स को दोषी ठहराने के बाद स्थानीय अदालत ने आज उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। फैसला सुनाते हुए जिला और सत्र न्यायाधीश बी ए पाटिल ने दोषी गिरीश को पीड़ित बच्ची के लिए दो लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया। उसे 25 हजार रुपये का हर्जाना अदा करने के लिए भी कहा गया है। अभियोजन पक्ष यह साबित करने में सफल रहा कि गिरीश ने 13 नवंबर, 2011 को पड़ोस में रहने वाली बच्ची को फुसलाया और यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर चेन्नगोंडानाहल्ली में उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के माता-पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज की और जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल किया गया। सरकारी अभियोजक वी के उपाध्ये ने मामले में दलील रखीं थीं।

Dark Saint Alaick
17-01-2013, 11:35 PM
ड्रीमलाइनर जमीन पर, दुनिया भर में उड़ानें बंद

नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया भर में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की उड़ानें आज फौरी तौर पर रोक दी गर्इं। यह कदम अमेरिकी नियामक संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की निर्देश के बाद उठाया गया है। एयर इंडिया व अन्य कंपनियों के पास फिलहाल कुल 50 ड्रीमलाइनर हैं। अमेरिका के बोइंग कार्पोरेशन के विमानों की सूची की यह नवीनत प्रस्तुति है और इसे कई वर्षों के विलम्ब के बाद पिछले साल ही बाजार में प्रस्तु किया गया था। कल जापान में ड्रीमलाइन विमान की एक बैटरी में आग की घटना के बाद एफएए ने आपात निर्देश जारी किए थे। इसमें कंपनियों से कहा गया था कि ड्रीमलाइनर में बैटरी से आग के जोखिम को दूर किए जाने तक वे इसकी उड़ान तत्काल रोक दें। इनकी उड़ानें फिर से शुरू करने से पहले बोइंग को यह दिखाना होगा कि विमान की बैटरी सुरक्षित है। एफएए ने कहा कि विमानों की उड़ानें यथाशीघ्र तथा सुरक्षित रूप से शुरू कराने के लिए वह विनिर्माता कंपनी से मिलकर काम करेगा ताकि सुधारात्क कार्रवाई योजना बनाई जा सकेगी। हालांकि इन विमानों की उड़ान फिर शुरू होने के बारे में अभी कोई समय सीमा तय नहीं की गई। अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपने सभी छह ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें रोक दी हैं। एयर इंडिया ने भी अपने छह ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ान फिलहाल बंद कर दी है। एफएए के निर्देश के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को ड्रीमलाइन बेड़े की उड़ान तुरंब बंद करने को कहा। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने संवाददाताओं से कहा, निश्चित रूप से, एफएए तथा हमारे डीजीसीए से मंजूरी मिलने तक हम ड्रीमलाइनर की उड़ान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि डीजीसीए, एफएए के संपर्क में है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने हालांकि यह भी कहा है कि ड्रीमलाइनर की उड़ानें रकने से उसकी उड़ानों पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी दुबई, पेरिस व फ्रैंकफर्ट मार्ग पर अब ड्रीमलाइनर की जगह बोइंग 777 का इस्तेमाल करेगी। कंपनी छह में से एक विमान को आपात स्थिति (स्टेंडबाइ) के लिए रखती है जबकि तीन घरेलू क्षेत्र और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल करती है। घरेलू मार्ग पर बेड़े के अन्य विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। जापानी विमानन कंपनियों के बेड़े में शामिल इन विमानों में पिछले महीने इलेक्ट्रिकल आग, इ’धन रिसाव तथा काकपिट विंडो टूटने जैसी दिक्कतें आईं थी। इसके बाद अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने एफएए के साथ मिलकर जांच की संयुक्त घोषणा शुक्रवार को की थी। जापान ने अपनी दो विमानन कंपनियों आल निप्पन एयरवेज तथा जापान एयरलाइंस के पास मौजूद 24 ड्रीमलाइनों को खड़े कर दिए हैं।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 12:35 AM
चौटाला समर्थकों ने रोहिणी अदालत में हंगामा किया

नई दिल्ली। हरियाणा में 3206 कनिष्ठ शिक्षकों की अवैध भर्ती के मामले में सजा पर सुनवाई के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जब रोहिणी की अदालत में जेल की गाड़ी से पहुंचे तो अदालत परिसर के बाहर इंडियन नेशनल लोक दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया । इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे और अदालत के बाहर जेल की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और वाहन पर चढ गए जिससे चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी । पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर...बितर करना चाहा । भीड़ अधिकारियों और वहां मौजूद पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी और परिसर के मुख्य दरवाजों को भी बंद कर दिया । बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक अदालत की हवालात के बाहर खड़े रहे जहां चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य दोषी करार दिए गए लोगों को रखा गया है । अदालत परिसर की ओर जाने वाली सभी सड़कें आईएनएलडी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की कारों एवं एसयूवी से पटी हुई थीं । करीब 300 से 350 समर्थक अदालत कक्ष के बाहर खड़े हैं जहां मामले की सुनवाई चल रही है । 55 आरोपियों, उनके वकीलों , अभियोजकों और अदालत के कर्मचारियों के अलावा न्यायाधीश ने किसी को भी सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में रहने की अनुमति नहीं दी है । आरोपियों के परिजनों और रिश्तेदारों, आईएनएलडी के समर्थकों और मीडियाकर्मियों को अदालत कक्ष के बाहर लगाए गए बैरीकेड से पीछे रहने को कहा गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनवाई शुरू हुई । चौटाला, उनके विधायक पुत्र और दो आईएएस अधिकारियों सहित 53 अन्य लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने 12 वर्ष पूर्व 3206 कनिष्ठ शिक्षकों की अवैध भर्ती के मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था । अदालत ने सजा सुनाने की तारीख 22 जनवरी तय की है ।

bindujain
18-01-2013, 09:17 AM
चौटाला समर्थकों ने रोहिणी अदालत में हंगामा किया

नई दिल्ली। हरियाणा में 3206 कनिष्ठ शिक्षकों की अवैध भर्ती के मामले में सजा पर सुनवाई के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जब रोहिणी की अदालत में जेल की गाड़ी से पहुंचे तो अदालत परिसर के बाहर इंडियन नेशनल लोक दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया । इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे और अदालत के बाहर जेल की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और वाहन पर चढ गए जिससे चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी । पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर...बितर करना चाहा । भीड़ अधिकारियों और वहां मौजूद पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी और परिसर के मुख्य दरवाजों को भी बंद कर दिया । बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक अदालत की हवालात के बाहर खड़े रहे जहां चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य दोषी करार दिए गए लोगों को रखा गया है । अदालत परिसर की ओर जाने वाली सभी सड़कें आईएनएलडी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की कारों एवं एसयूवी से पटी हुई थीं । करीब 300 से 350 समर्थक अदालत कक्ष के बाहर खड़े हैं जहां मामले की सुनवाई चल रही है । 55 आरोपियों, उनके वकीलों , अभियोजकों और अदालत के कर्मचारियों के अलावा न्यायाधीश ने किसी को भी सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में रहने की अनुमति नहीं दी है । आरोपियों के परिजनों और रिश्तेदारों, आईएनएलडी के समर्थकों और मीडियाकर्मियों को अदालत कक्ष के बाहर लगाए गए बैरीकेड से पीछे रहने को कहा गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुनवाई शुरू हुई । चौटाला, उनके विधायक पुत्र और दो आईएएस अधिकारियों सहित 53 अन्य लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने 12 वर्ष पूर्व 3206 कनिष्ठ शिक्षकों की अवैध भर्ती के मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था । अदालत ने सजा सुनाने की तारीख 22 जनवरी तय की है ।
अदालत की अवमानना का कोई शिकायत नहीं ?है

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:51 AM
एनआईए ने जोशी हत्याकांड में एक को लिया हिरासत में

इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के बहुचर्चित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सुनील जोशी हत्याकांड के सिलसिले में इंदौर जिले से एक संघ के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार सुनील जोशी हत्याकांड की जांच तेजी से कर संदिग्ध आरोपियो को हिरासत में ले रही है। इसी कडी में इसकी टीम ने बुधवार को इंदौर जिले की सांवेर तहसील के चंद्रावतीगंज से संघ कार्यकर्ता दिनेश देवडा को हिरासत में लिया तो इसके विरोध में उसके साथी और ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जमकर हंगामा भी किया। थाना प्रभारी यू.पी. चौहान ने पकडे गए युवक के भाई की बात एनआईए टीम के अधिकारी से करवाई गई। अधिकारी ने उसे बताया कि उसके भाई को पूछताछ के बाद छोड दिया जायेगा। इसके बाद भी ग्रामीणों ने थाने के बाहर नारेबाजी जारी रखी। उनका कहना था कि संघ से जुडे होने के कारण दिनेश को बेवजह परेशान किया जा रहा है। पिछले सोमवार को एनआईए की दिल्ली से आई टीम ने सुनील जोशी हत्याकांड सहित मालेगांव, अजमेर और हैदराबाद बम धमाकों के मामले में जिले के क्षिप्रा इलाके डकाच्या, मंडलावदा, सिमरोल, लिम्बोदी और देपालपुर गांव में जांच की थी। मंडलावदा से भाजपा नेता उत्तम सिंह चौहान के घर से उसके बेटे बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। बलवीर पहले संघ का खंड कार्यवाहक था और बाद में उसे व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी। उसने पूछताछ में एनआईए को बताया था कि उसके संबंध चंद्रावतीगंज में रहने वाले संघ के दिनेश देवडा से भी थे। जो टेलरिंग का काम करता है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:55 AM
कादरी की रैली पर हो सकता है आतंकवादी हमला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शिया उलेमा मोहम्मद तहीर उल कादरी के नेतृत्व में राजधानी इस्लामाबाद में जमे हजारों प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर यहां से हट जाने के लिये कहा है। मलिक ने कहा कि आतंकवादी भीड का फ्यादा उठाकर हमला करने की योजना बना रहे हैं और यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी कादरी पर ही होगी। उन्होंने कहा कि देश के विशिष्ट कमांडो दस्ते इस समय मेरे आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सुरक्षाबल अगले दो दिनों के अंदर आतंकवादी हमले को रोकने के लिये कादरी के खिलाफ् कार्रवाई करेंगे। मलिक ने उम्मीद जताई की बेहतर होगा यदि कादरी उनकी सलाह पर गौर फरमाएं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में एक सैन्य तख्तापलट का समर्थन करने वाले कादरी ने पाकिस्तान सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुये एक कार्यवाहक सरकार की स्थापना की मांग की है ताकि चुनाव सुधारों का आगाज हो सके।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:56 AM
मंत्री के बंगले के सामने पत्नी की पति, ससुर और देवर ने महिला को पीटा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टी.टी. नगर थाना क्षेत्र में स्थित वीआईपी इलाके लिंक नंबर एक रोड पर स्थित राज्य के एक रसूखदार मंत्री के बंगले के सामने नवविवाहिता के साथ सरेआम पति, सुसर और देवर द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाया में आया है। टी.टी. नगर थाना प्रभारी आर.डी. भारद्वाज ने यहां बताया कि राजधानी के शाहपुरा इलाके में रहने वाली रोशनी गुप्ता का करीब एक वर्ष पहले नेहरू नगर इलाके में रहने वाले मोहित गुप्ता से विवाह हुआ है। रोशनी एक निजी इजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है जबकि मोहित एक निजी फैक्ट्री में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और उसका पिता दिनेश गुप्ता सरकार के मंत्रालय में बाबू है। रोशनी ने अपनी शिकायत में बताया कि विवाह के बाद से छोटी-छोटी बातों को लेकर उसे सतत प्रताडित कर रहे थे। इससे परेशान होकर वह करीब तीन माह पहले अपने मायके शाहपुरा में आकर रह रही है। रोशनी ने बताया कि बुधवार को वह न्यू मार्केट से खरीदारी कर कार से अपने मायके लौट रही थी। इसी दौरान लिंक नंबर रोड पर स्थित वीआईपी इलाके 74 बगले के पास प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर के सरकारी आवास के सामने उसकी कार को रोककर पति मोहित, ससुर दिनेश और देवर मयूर गुप्ता ने उसे कार से बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसकी कार के कांच भी फोड दिए। रोशनी मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी है और उसके विवाह के बाद से उसके मायके पक्ष के लोग भी राजधानी के शाहपुरा में आकर रहने लगे है। भारद्वाज ने बताया कि रोशनी की शिकायत पर रिपोर्ट कर रात को पुलिस ने उसके पति मोहित और देवर मयूर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ससुर दिनेश गुप्ता की तलाश की जा रही है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:04 AM
टाइगर वुड्स 20 करोड डालर देकर करेंगा अपनी तलाकशुदा पत्नी से शादी

फ्लोरिडा। गोल्फ के पूर्व शीर्ष खिलाडी टाइगर वुड्स के लिए अपनी पत्नी एलिन नारदेग्रेन को धोखा देना काफी महंगा पड गया है। उसने एलिन को तलाक देते समय पहले ।। करोड रूपये का भुगतान किया और अब वह उससे दोबारा शादी करने के लिए 20 करोड डालर देने के लिए भी तैयार है। सूत्रों के मुताबिक टाइगर अपनी बेटी सामंथा और बेटे चार्ली की मां एलिन को मनाकर उसे अपनी जिंदगी में दोबारा लाने के लिए किसी भी प्रकार का समझौता करने के लिए तैयार हैं। एलिन ने वापस लौटने के लिए एक ही शर्त रखी कि उन्हें शादी के बाद टाइगर के द्वारा धोखा दिये जाने की स्थिति में 35 करोड डालर का भुगतान किया जाये। टाइगर इस शर्त पर बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत राजी हो गया है हालांकि उसके अकांउटेंट ने यह राशि घटाकर 20 करोड कर दी। टाइगर और एलिन की शादी पांच वर्ष बाद 2010 में तब तलाक में बदल गयी जब एलिन को पता चला कि टाइगर उसे लगातार धोखा दे रहा था और दूसरी औरतों के साथ डेटिंग पर जा रहा था। तलाक के बाद टाइगर और एलिन ने अलग अलग लोगों के साथ डेटिंग की, लेकिन वे किसी भी रिश्ते में टिक नहीं पाये।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:05 AM
सीडीएमए कंपनियों के लिए रेडियो तरंग का आरक्षित मूल्य 50 फीसद घटा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीडीएमए मोबाईल परिचालकों के स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य 50 फीसद घटाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी। पिछली नीलामी में ऐसी कंपनियों के लिए 800 मेगाहर्त्ज बैंड में अखिल भारतीय सेवा के लिए पांच मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम का न्यूनतम मूल्य 18,200 करोड़ रुपए रखा गया था। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने सीडीएमए स्पेक्टम के न्यूनतम आरक्षित मूल्य में 50 फीसद कटौती की मंजूरी दी जो पहले 18,200 करोड़ रुपए तय किया गया था।’ उन्होंने कहा कि जीएसएम और सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी 31 मार्च तक पूरी की जाएगी और बाजार तय करेगा कि सरकार को कितना राजस्व मिलेगा। अखिल भारतीय स्तर पर 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में से पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य अब 9,100 करोड़ रुपए रखा जाएगा और कंपनियों को नीलमी में इसी आधार पर होड़ लगानी होगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर विचार जिसने 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के न्यूनतम मूल्य में 50 फीसद की कटौती का सुझाव दिया था। नवंबर की नीलामी के दौरान उंची कीमत के कारण सीडीएमए स्पेक्ट्रम के लिए कोई बोली नहीं आई थी। आरक्षित मूल्य 2008 के मुकाबले 11 गुना अधिक थी। सरकार ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम (800 मेगाहर्ट्ज बैंड) की कीमत 1800 मेगाहर्ट्ज वाले जीएसएम स्पेक्ट्रम से 1.3 गुना अधिक रखी थी। मंत्रिमंडल 1,800 मेगहर्ट्ज वाले जीएसएम स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य 30 फीसद घटाने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी कर चुका है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:06 AM
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का रांची का कार्यक्रम रद्द

रांची। गुजरात के मुख्यमंत्री और गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी व्यस्तता के चलते झारखंड की राजधानी रांची में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे। मोदी के जनसंपर्क अधिकारी जगदीश ने फोन पर बताया कि अपनी पूर्व व्यस्तताओं के चलते मोदी ने यहां नव निर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम रद कर दिया है। इस बारे में फिलहाल झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन झारखंड भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी इस खबर की पुष्टि की है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को भारत-इंग्लैंड मैच से पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री और झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को 18 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में इस स्टेडियम का उद्घाटन करना था। उन्नीस जनवरी को निर्धारित भारत-इंग्लैंड के तीसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए कल शाम भारत और इंग्लैंड की टीमें यहां पहुंच गयीं और आज वह नवनिर्मित स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:07 AM
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना हो सकता है महंगा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में पांच महीने बाद यात्रा करना महंगा हो सकता है क्योंकि सरकार द्वारा किराया तय करने के लिए बनाई गयी समिति इस दौरान यात्री किराया बढाने को लेकर अपनी सिफारिशें दे सकती है। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने आज कहा कि यह स्वतंत्र समिति जमीनी हालात का विस्तार से अध्ययन करने के बाद अपनी सिफारिशें देगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा गठित समिति अगर किराये में बढोतरी की सिफारिश करती है तो दिल्ली मेट्रो को इसे लागू करना होगा। मंगू सिंह ने यहां ‘मेट्रो संग्रहालय’ के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘किराया तय करने के लिए समिति का गठन हुआ है। वे चार से पांच महीने में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देंगे। वे स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और जरूरत के अनुसार समय लेंगे।’ दिल्ली मेट्रो का किराया पिछली बार 2009 में बढाया गया था और तब से कोई वृद्धि नहीं की गयी है। दिल्ली मेट्रो रेलवे (संचालन और देखरेख) कानून, 2002 के अनुसार केंद्र सरकार समय समय पर समिति का गठन कर सकती है जो किरायों को लेकर सिफारिशें दे सकती है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:08 AM
धूम्रपान दृश्यों के नियमन की समीक्षा करेगा: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने फिल्मों में धूम्रपान के दृश्यों से संबंधित नये नियमन की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के लिए हामी भर दी। न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम एवं न्यायमूर्ति एफ.एम. इब्राहिम कलीफुल्ला की खंडपीठ ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट को नयी अधिसूचना के खिलाफ नए सिरे से याचिका दायर करने की अनुमति दे दी। खंडपीठ ने कहा कि वह धूम्रपान के दृश्यों के नियमन के लिए नयी अधिसूचना की समीक्षा करेगी। न्यायालय ने कहा कि ये महत्वपूर्ण मुद्दे हैं और वह पुराने नियमों से इसका तुलनात्मक अध्ययन करेगा।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:09 AM
सरकार ने स्कूटर्स इंडिया की पुनरुद्धार योजना पर फैसला टाला

नई दिल्ली। सरकार ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की बीमार इकाई स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड (एसआईएल) की पुनरुद्धार योजना के प्रस्ताव पर फैसला आगे के लिये टाल दिया। सूत्रों ने बताया, ‘मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया है।’ उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा इस सार्वजनिक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना को स्थगित करने के बाद भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से इसके पुनरुद्धार पैकेज का प्रस्ताव दिया था। इस पुनरुद्धार योजना में सरकार द्वारा नकदी और गैर नकदी सहयोग मुहैया कराना शामिल था। इसमें नकदी सहयोग के रूप में इक्विटी डालना, अनुदान और कर्ज देना शामिल है, जबकि गैर नकदी सहायताओं में ब्याज समाप्त करना और सरकारी रिण की वसूली खत्म करना और शेष कर्ज को इक्विटी में बदलना शामिल है। इसके अलावा विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पुनर्गठन बोर्ड से भी विचार विमर्श किया था, जिसने इस मामले की समीक्षा के बाद पुनरोद्धार पैकेज का सुझाव दिया था। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2011 में स्कूटर्स इंडिया में सरकार की संपूर्ण 95.38 फीसद हिस्सेदारी को रणनीतिक तरीके से किसी निजी कंपनी को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन डीएचआई ने इस प्रस्ताव को रोक दिया था। उल्लेखनीय है कि स्कूटर्स इंडिया में करीब 1,200 नियमित कर्मचारी हैं। वर्ष 2002-03 से यह कंपनी घाटे में चल रही है। मार्च 2009 में इसे बीमार इकाई घोषित किया गया था।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:10 AM
पेस आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

मेलबर्न। अनुभवी लिएंडर पेस और उनके चेक जोड़ीदार राडेक स्टीपानेक आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए । दूसरी वरीयता प्राप्त पेस और स्टीपानेक को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और इस्राइल के जोनाथन एल्रिच ने 89 मिनट में 6.3, 7.5 से हराया । एंडरसन और एल्रिच ने सात में से चार ब्रेकप्वाइंट बनाये । पेस और स्टीपानेक पहला सेट आसानी से हार गए और दूसरे सेट में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सके । पेस अब मिश्रित युगल में रूस की एलेना वेसनीना के साथ खेलेंगे । पहले दौर में उनका सामना पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और स्वीडन की सोफिया एर्विडसन से होगा ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:11 AM
छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुए संघर्ष में चार की मौत

नासिक। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गये। कल शाम तीन लड़कों ने कथित तौर पर शहर के शिवाजी चौक इलाके में एक नाबालिग लड़की पर अभद्र टिप्पणियां कीं। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने लड़कों से माफी मांगने की मांग उठाई। इसके बाद कल रात 11 बजे के आसपास दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया। आरोपी लड़के भी नाबालिग हैं। दोनों समूहों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिसमें एक कांस्टेबल समेत चार लोगों को चोट आईं। पुलिस के अनुसार हिंसा में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये और समूहों ने एक पंडाल में भी तोड़फोड़ की। नासिक के पुलिस आयुक्त कुलवंत कुमार सारंगल समेत कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में सुरक्षा बढाई गयी। घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालात नियंत्रण में है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:14 AM
महिलाओं की सुरक्षा के मामले में हम सरकार की भूमिका में नहीं आ सकते : मित्तल

बेंगलूर। पिछले दिनों दिल्ली में एक पैरा-मेडिकल छात्रा से सामूहिक बलात्कार के बाद देश भर में हुए विरोध-प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में ‘नैसकॉम’ अध्यक्ष सोम मित्तल ने आज कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां महिलाओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में सरकार की भूमिका धारण नहीं कर सकतीं । हालांकि, मित्तल ने यह जरूर कहा कि महिलाओं को काम करने के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने की दिशा में आईटी कंपनियां कदम उठाएंगी । मित्तल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में हम सरकार की भूमिका तो धारण नहीं करने जा रहे । हम अपने उद्योग के अंदर महिलाओं को काम करने और सुरक्षित महसूस कराने की दिशा में प्रोत्साहित करेंगे । हम अभिभावकों को आमंत्रित कर कहते रहे हैं कि वे आएं और हमारे संस्थान के इंतजामों को देखें ।’ ‘नैसकॉम’ अध्यक्ष ने इस बात से इंकार किया कि अब महिलाएं दिल्ली की आईटी कंपनियों के बजाय बेंगलूर और पुणे की कंपनियों में काम करने को प्राथमिकता दे रही हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में बड़ी तादाद में आईटी कंपनियां हैं और दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं महिलाओं के काम करने के अधिकार की बुनियादी चीजों को बढावा देने से उन्हें रोक नहीं सकतीं ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:27 AM
डाक्टर ने साथी के साथ लड़की को बनाया हवस का शिकार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के हैबतपुर गांव में एक डाक्टर और उसके सहयोगी ने कथित रूप से एक 21 वर्षीय युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कल जब वह डॉक्टर प्रवीण सैनी के क्लीनिक से घर लौट रही थी तब उसने और उसके सहयोगी प्रदीप ने उसकी इज्जत पर हाथ डाला। उसने कहा कि उसे कुछ ऐसी दवा दी गयी जिससे वह बेहोश हो गयी और उसके बाद उसके साथ यह हरकत की गयी। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । दोनों फरार हैं और उन्हें ढूढा जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:30 AM
धोनी पर सवाल उठाना सचिन की काबिलियत पर शक करने जैसा : भट्टाचार्य

रांची। महेंद्र सिंह धोनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने अपने शिष्य की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान की आलोचना करना सचिन तेंदुलकर की रन बनाने की क्षमता पर शक करने जैसा है । धोनी को 1995 में फुटबाल के गोलकीपर से क्रिकेट का विकेटकीपर बनाने वाले भट्टाचार्य का मानना है कि आलोचकों को नकारात्मक बयानबाजी से बचना चाहिये । उन्होंने कहा, ‘एक दिन सुनील गावस्कर उसकी कप्तानी के पीछे पड़े थे जबकि कोच्चि में टीम को मिली जीत के बाद मैने उन्हें कहते सुना कि धोनी जैसा कोई कप्तान नहीं हो सकता ।’ उन्होंने कहा, ‘आलोचना का स्वागत किया जाना चाहिये लेकिन यह स्वस्थ होनी चाहिये । आपको समझना होगा कि रोज कोई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता ं उसने टीम को टी20 विश्व कप, विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का दर्जा दिलाया है । उसकी काबिलियत पर शक करना तेंदुलकर की रन बनाने की क्षमता पर शक करने जैसा है ।’ धोनी पर काम के बढते बोझ के बारे में भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय कप्तान 2014 तक किसी एक प्रारूप को अलविदा कहने की सोच सकता है । उन्होंने कहा, ‘विश्व कप 2015 को देखते हुए मुझे यकीन है कि वह एक प्रारूप को अलविदा कहने की सोच रहा हो । हमने इस पर कभी बात नहीं की । हमारी आखिरी बार बात पिछले साल फरवरी में हुई थी ।’ रांची के लोग अपने चहेते खिलाड़ी को पहली बार अपने मैदान पर खेलते देखने के लिये भले ही उत्साहित हों लेकिन भट्टाचार्य नर्वस हैं । उन्होंने कहा, ‘किसी भी अन्य कोच की तरह मैं नर्वस हूं । मैं भगवान से दुआ करूंगा कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और टीम जीते ।’ उन्होंने कहा, ‘माही पर घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा लेकिन मुझे यकीन है कि वह शांतचित्त होकर अच्छा प्रदर्शन करेगा और हजारों प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा ।’ धोनी के शुरूआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह प्रतिबद्धता का परिचायक था । मैं उसे मैदान के 10 चक्कर लगाने को कहता तो वह हर हालत में लगाता । वह काफी विनम्र और शिष्ट भी है जो अच्छे कप्तान की निशानी है ।’

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:31 AM
रांची में क्रिकेट के बुखार से रांची राइनोज परेशान नहीं

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम की शहर में मौजूदगी से भले ही सारा शहर क्रिकेट के बुखार की चपेट में है लेकिन हाकी इंडिया लीग की रांची राइनोज टीम इससे चिंतित नहीं है । उसने कल घरेलू मैच में शानदार जीत का यकीन जताया। पंजाब वारियर्स के खिलाफ कल पहला मैच जीतने के बाद रांची राइनोज मोराबादी एस्टोटर्फ पर मुंबई मैजिशियंस से भिड़ेगी । टीम मालिकों ने बेहतरीन उद्घाटन समारोह का वादा किया । मंदिरा बेदी एक घंटे के इस कार्यक्रम को होस्ट करेगी, जबकि बालीवुड कलाकार उदिता गोस्वामी परफार्म करेगी। टीम के सह मालिक सौरव दुग्गड़ ने बताया, ‘इस मौके पर लेजर शो, आतिशबाजी और पैराट्रूपर के करतब होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम क्रिकेट से प्र्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते लेकिन हाकी मैच को लेकर भी जबर्दस्त उत्साह है । सिर्फ 600-700 टिकट ही बचे हैं । हमें यकीन है कि स्टेडियम खचाखच भरा होगा।’

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:32 AM
स्टाकगुरु मामले में कइयों पर पाबंदी, सहारा मामले को ध्यान में रख सेबी का निर्णय

नई दिल्ली। शेयर बाजार विनियामक सेबी ने सहारा समूह के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश को एक मानक मानते हुए 1,500 करोड़ रुपए के ‘स्टाकगुरु’ घोटाला प्रकरण में सात लोगों और एक फर्म पर के खिलाफ बाजार में काम करने की 10 साल की पाबंदी लगा दी है। सेबी ने सहारा मामले में न्यायालय के निर्णय को कंपनियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से जनता से धन जुटाने के कामले में एक मानदंड माना है। सेबी ने इन मामलों की जांच के बाद एक आदेश में इन इकाइयों को निवेशकों से इकट्ठा की गई पूरी राशि 15 फीसद ब्याज के साथ लौटाने का भी निर्देश दिया। सेबी ने लोकेश्वर देव और उनकी सहयोगी प्रियंका देव द्वारा अलग-अलग नाम अपना कर एचजीआई रिसर्च एंड एैनेलिसिस लिमिटेड के शेयरों का वरीयता के आधार पर आवंटन कर 1,500 करोड़ से अधिक राशि जुटाने के मामले में यह आदेश दिया। इन दोनों ने उल्हास प्रभाकर खैरे और रक्षा जे अर्स, सिद्धार्थ जया और माया सिद्धार्थ मराठे, डा राज और प्रिया झावेरी , डा पांकज कुमार और प्राची माहेश्वरी जैसे नाम रखे थे। सेबी की जांच में पता चला कि इन दोनों ने निवेशकों को 18 प्रतिशत प्रतिफल का झांसा दिया और वास्तव में दिया केवल 0.12 प्रतिशत। इसके आलवा लगाता है कि इस जोड़ी ने अधिकारियों की निगाह से बचने के लिए शेयर का पैसा नकद लिया क्यों कि कंपनी के बंैक खाते में कुलद 162 लोगों से प्राप्त 44 लाख रुपए की राशि की ही प्रविष्टियां हैं। अब सेबी ने नियम लागू कर दिया है कि 50 से अधिक लोगों से शेयर या डिबेंचर के मार्फत पूंजी जुटाने वाली कंपनी को सार्वजनिक कंपनी की तरह सेबी की अनुमति लेनी होगी।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:51 AM
सफेद बाघों के पुनार्वास केन्द्र की स्थापना को लेकर न्यायालय ने जारी किये नोटिस

जबलपुर (मप्र)। तमाम सिफारिशों को दरकिनार करते हुए सफेद बाघों के लिए पुनर्वास केन्द्र की स्थापना रीवा की बजाय सतना में किये जाने को लेकर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण (एनजेए) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। रीवा के राजा पुष्पराज सिंह तथा अन्य 20 लोगों की तरफ से दायर की गयी जनहित याचिका में कहा गया था कि पूर्व राजा मार्तण्ड सिंह ने 20वीं शताब्दी के पहले दशक में सबसे पहले सफेद बाघ को पकड़ा था तथा रीवा से ही इस प्रजाति का पूरे विश्व में फैलाव हुआ। वर्तमान स्थिति यह है कि कभी सफेद बाघ के लिए विश्व में विख्यात रीवा में ही सफेद बाघ नहीं बचे हैं। याचिका में कहा गया कि रीवा के गोविंदगढ में सफेद बाघों के लिए पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की सिफारिश राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण ने की थी। इसके अलावा तत्कालीन केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने भी इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा था। इसके बावजूद सफेद बाघों के लिए पुनर्वास केन्द्र की स्थापना सतना जिले के मधुआ के जंगल में की जा रही है, जबकि सतना में पुनर्वास केन्द्र की स्थापना से लगभग एक दर्जन गांव प्रभावित होंगे। याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति के.के. त्रिवेदी की पीठ ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण को नोटिस जारी कर पूछा है कि बाघों के संरक्षण के लिए किस स्थान पर पुनर्वास केन्द्र उपयुक्त रहेगा। पीठ ने जवाब दायर करने के लिए दो सप्ताह की मोहलत प्रदान की है।

jai_bhardwaj
18-01-2013, 07:43 PM
माँ-बाप के भरोसे की हत्या

मुरादाबाद : यह सच्चाई उस शहर की है जो चार दिन पहले तक दिल्ली कांड को लेकर गुस्से में था, कानून के साथ ही पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहा था, दोषियों को मौत की सजा देने की मांग कर रहा था। युवा अपनी आजादी के लिए मोमबत्तियां जला रहा था, लेकिन आजादी से परिपूर्ण इस माटी की बेटी ने अपने ही बाथरूम में अपने मां बाप के भरोसे का कत्ल करते हुए अपने प्रेमी के साथ कुछ इस तरह "my body is my right" में खोई कि सदा के लिए सो गई। दोनो की नग्न लाश मिली और लाश के पास से शराब की खाली बोतल के साथ सेक्स उत्तेजक दवाइयां। अब कोई किसी प्रकार की मांग नहीं करा रहा है, मां बाप भी जांच की अर्जी नहीं दे रहे हैं।

दिल्ली दुष्कर्म कांड से शहर गुस्से में था, है। लेकिन, गौर ग्रेशियस कालोनी कांड से पूरी तरह आहत। दिल्ली कांड पर चार दिन पहले तक पुलिस, कानून को आइना दिखाने वाले अब गमजदा। हां, वक्तिया पुलिस इस दफे सक्रिय है। उसे सुराग चाहिए युगल मौत का। पर, परिजन किसी भी उम्मीद से परे। कारण सभी जानना चाहते हैं। लेकिन जरूरी है जानना निजी सुख के पटाक्षेप से उतराई नए रिश्ते की तासीर।

पीएसी तिराहे की शाम आज चौथे दिन युगल प्रेमी कांड से बोझिल है। दाल की रेहड़ी लगाने वाले ने उतना ही मसाला डाला है, जितना कि रोज। लोग भी कुछ उतने ही हैं जैसा शाम दर शाम। रूटीन के आदी मुहल्ले के बुजुर्ग रामआसरे बढ़ते हैं। दाल मांगते हैं, स्वाद साधते हैं, लेकिन रूटीन के चटखारे नहीं लेते। पूछते हैं, रेहड़ी के मालिक से डाक्टर साहब के मामले में कुछ पता चला। यह वही डाक्टर साहब हैं जिनके अपार्टमेंट में उनकी बेटी दिल्ली के एक बाप के बेटे संग मृत पाई गई। रेहड़ी वाला, जवाब के बदले सवाल देता है। बताता है इस हाल में कौन किससे पूछे। दोनों के बीच एक अधेड़ की शोक संवेदना प्रवेश होते ही चर्चा की सोच बदल देती है कोई क्या पूछेगा, कोई क्या बताएगा, मरने वाले तो गए, डाक्टर साहब को कहीं का नहीं छोड़ा, बेटी को बेटे की तरह पाला, पढ़ाया, सबकी तरह वह भी सोचे होंगे, उसके हाथ पीले करेंगे, दिल पर पत्थर रख कर विदा करेंगे और फिर जी भर कर रो लेंगे, लेकिन उसने तो इस कदर मौत को गले बांधा कि डाक्टर साहब को रोने के लायक भी नहीं छोड़ा।

खबर के लिए क्राइम की बात ही चाहिए थी, नए तथ्य खोजने थे, सो कदम कुछ ही दूरी पर खड़े चार नए रंगरूटों की ओर मुड़ गए। सोचा यह पुलिस वाले हैं, कुछ जरूर बताएंगे। पर, अंदाजा गलत निकला। उन्हें भी मौत के कारणों की तलाश थी। चारों मौज की उम्र में थे, लेकिन इस मौत को मस्ती से अधिक कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। एक दार्शनिक सा हो चला, बोला आप लोगों को हर पल कारण ही चाहिए होता है, नहीं मिले तो हम पुलिस वाले दोषी, अब आप ही बताइए पुलिस किसे पकड़े, क्या पूछे, जो अब तक दिखाई दिया क्या वह कम है। उसका साथी तो जैसे एक ही मिनट में पूरी घटना के पर्दाफाश पर अड़ गया लाश देख कर अंधा भी बता देगा कि मौत की इंतहा तक पहुंची मौज ही कारण है। असल में वही मरी है, जो भी मौज को मौत के करीब तक ले जाने की जुर्रत करेगा, मरेगा।

दाल की रेहड़ी से लेकर पुलिस की चौकी तक व बुजुर्गो से लेकर जवानों तक बढ़े कदमों से एक बात स्पष्ट हो गई। इस बार कटघरे में पुलिस, कानून नहीं संस्कार और संस्कृति है। रोज बन रहे नये रिश्तों की तासीर है। यहां मरने वाले का शरीर तो बेटे-बेटियों का था, लेकिन असल में मरी मौज मस्ती। हां, इस मौत के खंजर से एक कत्ल भी हुआ, वह था मां-बाप के भरोसे का, जो अब न तो बेटे बेटियों को बुढ़ापे की लाठी बनाना चाहते हैं और न ही उनसे किसी धन की उम्मीद करते हैं। पर, इतना तो जरूर चाहते हैं कि उनके धन का उपयोग हो, उनकी संतानें नेक हो, कहीं सिर न झुकाना पड़े, लेकिन यहां तो जिंदगी की राह ही कट गई। उस मां की जो अपनी बेटी जैसी हर बेटी को बनने की सलाह देती थी। उस बाप की जो बेटी को बेटा कह पुकारता था और उस बहन की जो अपने हर कदम में अपनी दीदी को श्रेय देने से नहीं चूकती थी। शायद यही कारण है कि लाश के रूप में मिले बेटे को ले जाने के वक्त भी एक बाप ने जहां किसी को अपना दिल्ली स्थित पता नहीं बताया वहीं चिर निद्रा में सोई बेटी से मिलने की हिम्मत भी उसका बाप नहीं जुटा पाया। आखिर दोषी कौन हैं, पुलिस, कानून, मां-बाप या उन जैसी दो संतानें। आखिर किसकी और क्यों कराएं जांच, अपने ही बेटे बेटी के हाथों लुटे दो मां-बाप..|

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:14 PM
झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू

नई दिल्ली। झारखंड मे आज से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणू राजामणि ने एक प्रश्न के उत्तर में पुष्टि की कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये मुखर्जी ने कोलकाता में राष्ट्रपति शासन लगाने संबंधी दस्तावेज पर आज दस्तखत किये। झारखंड मुक्ति मोर्चा की समर्थन वापसी के बाद राज्य की अर्जन मुंडा सरकार ने इस्तीफा दे दिया था और राज्य विधानसभा भंग करने का आग्रह किया था। इसके बाद झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने राज्य की स्थिति के बारे मे केन्द्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी। गृह मंत्रालय ने इस पर विचार करने के बाद मंत्रिमंडल से झारखंड मे राष्ट्रपति शासन की लगाने सिफारिश की थी। मुंडा सरकार से समर्थन वापसी के बाद झामुमो ने राज्य मे सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकडा जुटाने के लिए समय देने की मांग करते हुये कहा था कि उसे सरकार बनाने के लिए औपचारिक दावा पेश करने के लिए और समय दिया जाये। उसने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश भी की और उसके नेता हेमंत सोरेन यहां पर भी आये लेकिन बात नहीं बनी। झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को छोडकर भाजपा समेत बाकी तमाम दलो ने विधानसभा भंग करके राज्य मे नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की थी। राज्यपाल ने उनकी मांगो पर गौर नहीं करते हुये विधानसभा निलंबित रखने और राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:26 PM
बच्ची से बलात्कार के मामले में कांग्रेस पार्षद
के खिलाफ 45 घंटे में आरोपपत्र दायर

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर जिले के सिहोरा में नौ साल की एक बच्ची से बलात्कार की घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 45 घंटे में आरोपपत्र अदालत में दायर कर दिया। संभवत: पुलिस की यह तत्परता दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पैदा हुई जागरूकता का असर है । जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मधु कुमार ने भाषा को बताया कि जबलपुर के सिहोरा में नौ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 45 घंटे के भीतर पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने बलात्कार की रिपोर्ट के बाद न केवल कांग्रेस पार्षद मोहम्मद गौस आजाद को गिरफ्तार किया, बल्कि उसे सजा दिलाने के लिये पर्याप्त सबूत भी इकट्ठा कर लिये।’ पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रकरण त्वरित अदालत को सौंप दिया गया है तथा आशा है कि एक-दो माह में इसमें निर्णय भी आ जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांग्रेस पार्षद ने 13 जनवरी को एक घर में घुसकर नौ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार किया। उस समय बिजली बिल नहीं देने के कारण उस मकान का बिजली कनेक्शन कटा हुआ था और पार्षद ने अंधेरे का फायदा उठाया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय उस घर में एक लालटेन जल रही थी और लड़की के पिता पास ही बाजार गये हुए थे । लड़की अपने भाई के साथ सोई हुई थी। अंधेरे में घर में पहुंचे आजाद ने लड़की के साथ बलात्कार किया और जब वह चिल्लायी तो पार्षद जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़ा हुआ। सिहोरा थाने के प्रभारी उपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि लड़की की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक कांग्रेस पार्षद वहां से भागने में सफल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट किये जाने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) एफ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 जनवरी को आधी रात को कांगे्रस पार्षद को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बालिका ने भी उसकी पहचान की क्योंकि पार्षद होने के नाते उसे सब जानते थे और लड़की ने लालटेन की रोशनी में उसे देखा भी था। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिंक रिपोर्ट तथा लड़की के शरीर पर चोट के निशान एवं घटनास्थल से उठाये गये सबूतों के साथ पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा किये और 45 घंटे में आरोपपत्र तैयार कर स्थानीय अदालत में पेश कर दिया। स्थानीय अदालत ने इस मामले को जल्द सुनवाई के लिये त्वरित अदालत में भेज दिया है। इस बीच यह मामला सामने आने पर जबलपुर जिला (ग्रामीण) कांग्रेस अध्यक्ष रुपेन्द्र पटेल ने आजाद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:31 PM
आदिवासी युवती से बलात्कार

सिवनी (मप्र)। बलात्कार पीड़ित एक आदिवासी युवती ने मुंह नहीं खोलने की धमकी और पिटाई से सहम कर घटना के पांच दिन बाद पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। धूमा थाना प्रभारी आर ए दुबे ने आज बताया कि आदिवासी विकासखण्ड लखनादौन के तहत ग्राम छिरारु (जामखार) की एक आदिवासी युवती ने गत 16 जनवरी को थाने आकर अपने साथ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ने उसे मुंह नहीं खोलने की धमकी देकर इतना मारा कि वह ठीक से अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रही थी । उसे उपचार के लिए लखनादौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी रामाकांत पाठक के खिलाफ बलात्कार और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। दुबे ने बताया कि गत 11 जनवरी की रात लगभग एक बजे यह आदिवासी युवती शौच के लिए घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान रमाकांत पाठक ने पीछे से जाकर युवती को दबोच लिया और मुंह में कपड़ा बांधकर अपने घर लाकर बलात्कार किया। युवती ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी ने इस घटना को लेकर मुंह नहीं खोलने की धमकी देते हुए उसकी जमकर पिटाई भी की। पीड़िता ने गत 16 जनवरी को धूमा थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:42 PM
चिंतन शिविर में दुष्कर्म के आरोपियो को फांसी देने की मांग उठाई

जयपुर। कांग्रेस के आज से शरू हुए चिंतन शिविर मे महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हुई चर्चा मे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी मे दिल्ली मे छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वालो को फांसी देने की मांग उठाई गई। कांग्रेस के चिंतन शिविर मे सांसद गिरिजा व्यास की अध्यक्षता मे महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान प्रतिनिधियो ने दिल्ली मे छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को गंभीर बताते हुए सख्त से सख्त सजा देने पर जोर दिया। सूत्रो ने बताया कि प्रतिनिधियो ने दुष्कर्म करने वालो को फांसी देने तक की मांग भी उठाई। प्रतिनिधियो का यह भी सुझाव था कि महिला उत्पीडन से जुडी घटनाओ मे पार्टी के कार्यकर्ता के लिपत होने पर उसे पार्टी स्तर पर कार्यवाही की जाये तथा विधानसभा या लोकसभा मे किसी भी हालत मे टिकट नहीं दिया जाये। सोनिया गांधी ने चर्चा मे करीब डेढ घंटे तक हिस्सा लिया तथा कहा कि महिलाओ के प्रति सम्मान घर से ही शुरं होना चाहिए। उन्होने कहा कि यह दुख की बात है कि बच्चियो के प्रति भेदभाव जारी है। शहरो और गांवो मे महिलाओ पर अत्याचार शर्मनाक है। विधवाओ से पेश आने का तरीका, कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओ और बच्चो की खरीद फरोख्त और बेखौफ यौन हिंसा पर आंखे खोलने की सख्त जरंरत है। उन्होने कहा कि महिला कांग्रेस तथा महिलाओ संस्थाओं के आगे आने से ही बात नहीं बनेगी बल्कि पूरी पार्टी को इसे समझना चाहिए। हमे इसे राजनीतिक सोच का केन्द्र बनाना होगा और समाज की मानसिकता बदलनी होगी।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:44 PM
राहुल ने पार्टी में एकता के लिए सोशल मीडिया पर दिया जोर

जयपुर। कांग्रेस चिंतन शिविर मे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने पार्टी मे एकता बनाए रखने तथा सोशल मीडिया मे उपस्थिति पर जोर दिया है। सूत्रो ने बताया कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में गांधी ने कहा कि जिला एवं ब्लाक स्तर पर कार्यकर्ता की सही पहचान नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि सही कार्यकर्ताओ की पहचान कर उन्हें आगे लाना चाहिए। गांधी ने कहा कि पार्टी में एकता बनाये रखना जरूरी है। उन्होने कहा कि कई राज्यो में पार्टी में एकता का अभाव देखा जा रहा है, जिसे दूर किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया के बढते प्रभाव की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पार्टी की उपस्थिति सोशल मीडिया मे भी होनी चाहिए ताकि पार्टी युवाओ मे अपनी बात ज्यादा से ज्यादा पहुंचा सके। बाद मे राष्ट्रीय महामंत्री जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारो को बताया कि युवाओ को ज्यादा से ज्यादा चिंतन शिविर मे लाने का प्रयोग सफल रहा तथा उन्होने चर्चा मे बढ चढकर हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि पांच बिन्दुओ पर हुई आज की चर्चा के बाद कल सुबह साढे नौ बजे से फिर होगी तथा एक बजे तक चलेगी। इसके बाद समितियो के अध्यक्ष विचारो को संकलित कर परिपत्र तैयार करेगे जिससे कार्यसमिति की बैठक मे रखा जाएगा। रविवार को कार्यसमिति की बैठक के अनुमोदन के बाद पारित प्रस्ताव जयपुर घोषणा पत्र के रूप में होंगे।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:48 PM
कांग्रेस के चिंतन शिविर से जयपुर में जाम के हालात

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिडला सभागार में शुक्रवार से आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शरीक होने आ रहे विशिष्ट व्यक्तियो के कारण शहर के कई इलाको में लोगो को जाम से दो चार होना पड रहा है। जयपुर के सहकार मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सांगानेर हवाई अड्डा मार्ग, शिविर स्थल के इर्दगिर्द करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते चौराहो पर रेहडी लगा कर रोजीरोटी कमाने वाले सैकड़ों लोगों का कामकाज गत तीन दिन से बंद है और उन्हे पुलिस ने हिदायत दी है कि आगामी 20 जनवरी तक वे अपनी रेहडियो को बंद रखे। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी और अन्य विशिष्ट व्यक्तियो की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार से अम्बेडकर सर्किल से स्टेच्यू सर्किल होकर एमआई रोड की ओर जाने वाले वाहनो को रामबाग सर्किल से टोक रोड होकर निकाला जायेगा। सहकार सर्किल से राजमहल, चौमू हाउस सर्किल से स्टेच्यू सर्किल की तरफ जाने वाले वाहनो को चौमू हाउस सर्किल से गवर्नमेट प्रेस, एम आई एस तिराहा, शालीमार तिराहा.अमरापुरा होकर अपने गंतव्य की ओर जाने दिया जायेगा। इसी तरह एम आई रोड से सेन्ट जेवियर स्कूल, स्टेच्यू सर्किल होकर जाने वाले वाहनो को सरोजनी मार्ग चौराहा से सरोजनी मार्ग, पार्क प्राईम चौराहा, बगडिया भवन, चौमू हाउस सर्किल, सरदार पटेल मार्ग तथा तिलक मार्ग होकर निकाला जायेगा। प्रवक्ता के अनुसार विशिष्ट व्यक्तियो की सुरक्षा के मद्देनजर पृवीराज टी पाइन्ट से स्टेच्यू सर्किल की तरफ आने वाले वाहनो को पृथ्वीराज रोड, महावीर मार्ग, शारदा मार्ग होकर अशोक मार्ग तथा सरोजनी मार्ग की ओर निकाला जायेगा। इसी तरह तिलक मार्ग भवानी सिंह रोड से पार्क प्राईम चौराहा की तरफ आने वाले यातायात को 22 गोदाम सर्किल, राहमहल चौराहा, चौमू हाउस सर्किल से गवर्नमेन्ट प्रेस होकर जाने दिया जायेगा। तीन दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था के चलते शहर मे जाम के हालात बने रहने से लोगो को परेशानी उठानी पडेगी हालांकि यातायात पुलिस ने यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:49 PM
भारी हिमपात से कश्मीर घाटी का संपर्क शेष भारत से कटा

श्रीनगर। कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी हिमपात से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने तथा हवाई यातायात के रद्द रहने से घाटी का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से कट गया है । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल से शुरू हुआ हिमपात जारी है और इसके फलस्वरूप घाटी में बिजली और पानी की आपूर्ति करने वाली लाइने कट गई है । हालांकि घार्टी के सभी प्रमुख सड़कों से बर्फ को हटा दिया गया है फिर भी ऐसा देखा गया है कि कई सड़कें अब भी बर्फ से ढंकी हुई हैं । आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सबसे अधिक बर्फ गिरी है । वहां पर करीब तीन फुट ताजी बर्फ गिरी है । घाटी के ज्यादातर हिस्से में जहां कल से करीब 1.5 फुट ताजा बर्फ गिरी है वहीं श्रीनगर शहर में अकेले पांच इंच बर्फ गिरी है । बर्फ गिरने से कश्मीर को हरेक मौसम में शेष भारत से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है । श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फ गिरने से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:50 PM
छात्राओं ने रोका प्रियंका का काफिला

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा के यहां पहुंचने पर एक स्थानीय संस्थान की लड़कियों के एक समूह ने आज उनके काफिले को रोककर महिलाओं के उत्पीड़न की बढती घटनाओं पर चिंता जताई। अपनी मां के संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आज सुबह फुर्सतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अपने काफिले के साथ जा रही प्रियंका को सिविल लाइंस क्रासिंग के पास एक स्थानीय कोचिंग संस्थान की छात्राओं ने रोक लिया और उनसे महिलाओं की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत की । छात्राओं ने उनसे यह भी कहा कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में केन्द्र सरकार के कोष से क्षेत्र में किये जा रहे कार्य भी ढंग से नहीं कराये जा रहे और गड़बड़ियां की जा रही हैं। प्रियंका ने छात्राओं की बात को ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेंगी और इतना ही नहीं इस संबंध में उनसे विस्तृत बातचीत भी करेंगी। वह भूयेमउ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद आज शाम दिल्ली वापस चली जायेंगी।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:51 PM
दक्षिण कोरिया की नदी परियोजना में गंभीर खामियां : आडिट

सोल। सरकारी अंकेक्षक ने देश की चार प्रमुख नदियों से जुड़ी परियोजना में बहुत सी खामियां पाईं हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति ली मियुंग-बाक की यह महत्वाकांक्षी योजना 20 अरब डालर की है। इसके तहत हान, नाकदोंग, गेउम तथा येओंगसान नदियों का सौंदर्यीकरण आदि किया जाना है। यह परियोजना 2009 में शुरू र्हु और इसके तहत चारों नदियों के साथ दर्जन भर बांध आदि बनाये जाने थे। इसके अलावा जल गुणवत्ता सुधार तथा बाढ को रोकने के लिए कई कदम उठाये जाने थे। लेकिन बोर्ड आफ आडिट एंड इस्पेक्शन की रपट में इन तीन साल के प्रयासों में बहुत सी कमियां निकाली गई हैं। इसमें कहा गया है कि गलत डिजाइन के कारण 16 में से 11 बांध कम मजबूत हैं और जल गुणवत्ता भी घटने की आंशका है। इसके अलावा गाद को निकालने के लिए 289 अरब वोन की और लागत आएगी।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:51 PM
युवती का शव बरामद, बलात्कार का संदेह

पणजी। पणजी से कुछ दूर स्थित अस्सागाओ गांव के पास जंगली इलाके में एक युवती का शव पाया गया है और पुलिस को संदेह है कि यह बलात्कार का मामला हो सकता है । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसकी उम्र 20 साल के आस पास है । उन्होंने बताया कि लड़की के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस मामले के संदिग्ध की पहचान पहले ही कर ली गई है । युवती के शव को दो वनरक्षकों ने देखा जो अस्सागाओ की नियमित गश्त पर थे । पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि संदिग्ध स्कूटर से जंगल से निकल रहा था जिसे वनरक्षकों ने देख लिया । संदिग्ध की पहचान रंजीत तुइंकर के रूप में की गई है जो अंजुना गांव का रहने वाला है । एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संदिग्ध अभी फरार है ।’

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:52 PM
जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरे

जयपुर। जयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में कल हल्की बारिश के साथ ओले गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार जयपुर, सीकर और नागौर समेत कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई और ओले गिरे। जयपुर में ओले गिरने और ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ गयी लेकिन बादल छाए होने के कारण तापमान बढ गया है। प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में जैसलमेर में आज सबसे कम 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । सीकर में नौ डिग्री और श्रीगंगानगर में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा । बाड़मेर में 10, बीकानेर 10.6, अजमेर 10.7, जोधपुर 10.8, चित्तौडगढ 11, पिलानी 11.5, जयपुर 12.4, वनस्थली 12.6, सवाई माधोपुर 13.8, बूंदी 14.8 और कोटा में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 10:53 PM
वेल्लोड पक्षी अभयारण्य पहुंचे आस्ट्रेलिया के पेलिकन

इरोड। वेल्लोड पक्षी अभयारण्य आस्ट्रेलिया से लेकर आस्ट्रिया तक के पेलिकन पक्षियों को आकर्षित कर रहा है और वे प्रजनन और अंडों को सेने के लिये यहां आ रहे हैं । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 77.18 हेक्टेयर में फैले इस अभयारण्य में अब 300 से अधिक पेलिकन हैं । उन्होंने कहा कि कुछ भूरी पेलिकन भी आ गई हैं । उल्लेखनीय है कि यहां पर हर साल बड़ी संख्या में पेलिकन आस्ट्रेलिया से करीब 6000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां आती हैं और करीब चार महीने तक रहती हैं । उन्होंने कहा कि इस अभयारण्य में छह हजार अन्य चिड़िया भी हैं । आमतौर पर पक्षी नवंबर महीने के अंत तक यहां पहुंचते हैं और फरवरी तक यहां पर रहते हैं और अपने युवा बच्चों के साथ यहां से चले जाते हैं । अधिकारियों ने बताया कि इरोड सूखे की चपेट में है जिससे पानी के स्तर में गिरावट आई है ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:11 PM
सोनिया की कांग्रेसजन को नसीहत
एकता और अनुशासन समय की मांग

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23216&stc=1&d=1358536177

जयपुर। आगामी लोकसभा और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि एकता और अनुशासन समय की मांग है क्योंकि पार्टी के सामने मुकाबला कडा है और उसके परंपरागत समर्थन वाले क्षेत्रों में दूसरों ने जगह बना ली है । कांग्रेस के दो दिवसीय चिन्तन शिविर की शुरूआत में अपने भाषण में सोनिया ने कहा, ‘वैसे हम अब भी देश की सबसे प्रमुख राजनीतिक शक्ति हैं लेकिन हमें ये भी स्वीकार करना चाहिए कि हमारे सामने मुकाबला बडा है और जो परंपरा से हमारे समर्थन के क्षेत्र थे, वहां दूसरों ने भी अपनी जगह बनायी है ।’ उन्होंने कहा कि कई राज्यों में हम लंबे अरसे से सरकार से बाहर हैं लेकिन ‘‘मैं मानती हूं कि सिर्फ सत्ता में बने रहना ही हमारी राजनीति का कुल मकसद नहीं है, फिर भी इसका उलटा असर हमारे मनोबल और संगठन पर पडता ही है । गठबंधन के बारे में सोनिया ने कहा कि जिन राज्यों में हमारे गठबंधन हैं, वहां हमें गठबंधन की भावना और पार्टी की दृढता के बीच संतुलन बनाकर चलना है ताकि संगठन को अधिक उर्जा मिल सके । सोनिया की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब इस साल नौ राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव होंगे । कांग्रेस नौ साल से केन्द्र में गठबंधन सरकार चला रही है । शिविर में इस बार बडी संख्या में युवाओं की शिरकत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस शिविर में एक और नया आयाम भी साफ दिखायी दे रहा है । यहां हिस्सा लेने वालों में अच्छी खासी संख्या नयी पीढी के प्रतिनिधियों की है । इसमें हमारी प्राथमिकता और देश की आबादी के बदले स्वरूप और उसमें युवाओं की सही तस्वीर मिलती है । कांग्रेस अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में पार्टी के लोगों से कहा कि अनुशासनहीनता, निजी महात्वाकांक्षाओं और अहम के कारण हमने ऐसे कई अवसर गवां दिये जो हमें देशवासी देना चाहते थे। सोनिया ने पार्टीजन से सवाल किया, ‘क्या ऐसा नहीं है कि हमने सिर्फ इस वजह से ऐसे कई अवसर गवां दिये हैं, जो देशवासी हमें देना चाहते हैं क्योंकि हम एक अनुशासित और संगठित टीम की तरह काम करने में नाकाम रहे हैं ।’ उन्होंने कहा कि उन राज्यों में जहां हमारी सरकारें नहीं हैं, वहां हमें अपनी निजी महात्वाकांक्षाओं और अहम को भुलाकर फौरन एकजुट होना चाहिए ताकि पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके। हम ये क्यों भूल जाते हैं कि पार्टी की जीत ही हम सबकी जीत है। सोनिया ने कहा कि हमारी उपलब्धियों का एक भरा पूरा इतिहास है । समाज के सभी वर्ग हमसे जुडे हैं । हम सभी वर्गों के हितों और चिन्ताओं के लिए आवाज बुलंद करते हैं खासकर कमजोर वर्गों जैसे दलित आदिवासी अल्पसंख्यक और महिलाएं । उन्होंने कहा कि हमने हमेशा किसानों और खेतिहर मजदूरों के हितों की अगुवाई की है । सबका समावेशी दृष्टिकोण हमारे लिए सिर्फ चुनाव जीतने और सरकार चलाने की कोई राजनीतिक चाल नहीं है । यह समावेश हमारी विचारधारा का संबल है । यह किसी मजबूरी का नतीजा नहीं है, जैसे हमारे कुछ विरोधियों के लिए है । सोनिया ने कहा कि एकता बडी बडी बातों का ऐलान करने से नहीं आती । ये हमारे भीतर से आनी चाहिए । हमारे इस महान संगठन का हर एक कार्यकर्ता आज एकता के लिए परेशान है और हमारा फर्ज बनता है कि हम उसकी यह मांग पूरी करें । सोनिया ने कहा कि हमें सभी स्तरों पर नेतृत्व का विकास करना है । ऐसा नेतृत्व जो प्रभावी हो, आगे बढने से न डरे और लोगों की आकांक्षाओं और सरोकारों से जुडे मुद्दों को जोर शोर से उठाये । पार्टी में अच्छा काम करने वालों को अपने काम के बल पर आगे बढने के अवसर मिलने चाहिए, किसी की छत्रछाया पर नहीं । उन्होंने कहा कि जयपुर का ये शिविर पंचमढी और शिमला में हुई बैठकों से दो तरह से अलग है । पहली बात तो ये कि हम एक ऐसे समय में मिल रहे हैं जब हम केन्द्र में करीब नौ साल से सरकार में हैं । इसी तरह इस समय हम कई राज्यों में सरकार में नहीं हैं और ऐसे कई राज्यों में कडी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जो हमारे पुराने गढ माने जाते हैं । दूसरी बात ये कि पिछले नौ साल में भारी आर्थिक विकास, सामाजिक बदलाव और तकनीकी की नयी खोज सामने आयी हैं । नयी अपेक्षाओं की लहर दिखाई दे रही है । इसके लिए नयी जवाबदेही की जरूरत है । भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नागरिक सार्वजनिक जीवन के उंचे स्तर पर भ्रष्टाचार देखकर जायज तौर पर आजिज आ गये हैं । उन्होंने कहा कि यह ठीक ही है कि लोग रोजमर्रा की जिन्दगी में फैले भ्रष्टाचार से तंग हैं । ये एक हकीकत है, इसे हमें समझना चाहिए । इसका हल निकालकर जवाब देना चाहिए । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये कैसे हो सकता है कि हम अपने बढते हुए शिक्षित और मध्य वर्ग को भ्रमित होकर राजनीतिक प्रक्रिया से कटकर अलग थलग होने दें । उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे शिविर में साफ साफ और खुलकर अपनी बात रखें क्योंकि हम यहां गंभीर चिन्तन के लिए आये हैं, जिससे हमारा भविष्य तय होगा । जब हम यहां से जाएं तो हमारे सामने एक स्पष्ट और पूरा लक्ष्य होना चाहिए । हमें यहां से नयी उर्जा और ताकत के साथ जाना है और सीधे काम में जुट जाना है ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:17 PM
जापान में ऐतिहासिक मंदिर जलकर नष्ट

तोक्यो। जापान में लकड़ी का 250 साल पुराना बौद्ध मंदिर जलकर नष्ट हो गया। हालांकि वह स्थान 13 वीं शताब्दी से उपासना स्थल रहा है। पुलिस ने आज बताया कि पर्वतीय नागानो प्रांत के तोकुमांजी मंदिर में कल देर रात आग लग गयी और मंदिर नष्ट हो गया। एक स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य पुरोहित के निवास में आग लगी और देखते ही देखते वह 355 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले लकड़ी के मुख्य हॉल में फैल गयी। आग में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार खजाना नष्ट हो गया। स्थानीय संग्रहालय की एक अधिकारी ने कहा, ‘मंदिर का इंतिहास 13 वीं शताब्दी तक जाता है लेकिन मौजूदा मंदिर 1755 में बना था।’ उन्होंने कहा, ‘मंदिर उन कुछ भवनों में एक था जो 1847 का भयंकर भूकंप झेल गया था। हमने बेशकीमती चीज खो दी।’ जापान में कई बौद्धमंदिर हैं जहां श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:17 PM
ममता ने कहा : गरीबों की शोषक है संप्रग सरकार

होरिनघाटा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर संप्रग सरकार पर हमला करते हुए उसे गरीबों की ‘शोषक’ कहा। बनर्जी ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘यह सरकार गरीबों की शोषक है। डीजल के दाम को और बढाना बहुत निराशाजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘रेल किरायों और पेट्रोल के दामों में वृद्ध के बाद डीजल की कीमतों में बढोतरी से पहले से ही कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से जूझ रही आम जनता की तकलीफें और बढ जाएंगी।’ 2500 गरीब परिवारों को भूमि के पट्टे वितरित करते समय ममता ने कहा कि डीजल की कीमतों में बढोतरी के निराशाजनक प्रभाव होंगे और डीजल से चलने वाले पंप का इस्तेमाल करने वाले किसान संकटग्रस्त हो जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा खाद की कीमतों में भी लगातार बढोतरी किए जाने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर हर बार विरोध किया और प्रधानमंत्री को कई बार पत्र लिखे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:40 PM
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगल पांडेय की हुई ताजपोशी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार के करीबी सहयोगी मंगल पांडेय को कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में औपचारिक रूप से आज बिहार भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में मंगल पांडेय ने कल अपना नामांकन भरा था। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी और दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर आरती मेहरा ने पार्टी नेताओं की उपस्थिति में प्रतिनिधि सभा में पांडेय के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा के बिहार मामलों के प्रभारी अनंत कुमार, सह प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, राजीव प्रताप रुडी, शाहनवाज हुसैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित नीतीश सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। भाजपा की आज हुई प्रतिनिधि सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर सहित अन्य क्षुब्ध नेताओं को शामिल कराने के लिए अंतिम समय तक भाजपा के शीर्ष नेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पांडेय के नामांकन भरने करने के दौरान वीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में ठाकुर उपस्थित नहीं थे। वहीं, पटना हवाई अड्डे पर क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय नेताओं अनंत कुमार और प्रधान के समक्ष काफी नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। पार्टी कार्यकर्ता कथित तौर पर 81 वर्षीय ठाकुर को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:41 PM
कांग्रेस चिन्तन शिविर में राहुल और उनकी युवा ब्रिगेड का दबदबा

जयपुर। कांग्रेस चिन्तन शिविर में राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड का दबदबा है । पहली बार युवाओं की जबर्दस्त शिरकत को महत्वपूर्ण मानते हुए पार्टी नेताओं ने इसका श्रेय राहुल गांधी को दिया । अंबिका सोनी ने कहा कि इतनी बडी संख्या में युवाओं के आने से शिविर का महत्व बढ गया है तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की भावना राहुल को बडी और प्रभावी भूमिका देने की है । कांग्रेस चिन्तन शिविर में यह पहला अवसर है जब 350 प्रतिनिधियों में से 160 एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के हैं । इससे पहले इन संगठनों के प्रतिनिधियों की संख्या 5-10 से ज्यादा नहीं होती थी। दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस सदस्यों की भावना है कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी और प्रभावी भूमिका को स्वीकार कर लें।’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘राहुल को उनके अनुसार काम करने दें। उन्हें अपनी भूमिका स्वयं तय करने दें। इस बारे में उन पर किसी तरह का दबाव डालना जायज नहीं है।’ चिन्तन शिविर की शुरूआत करते हुए कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी का ये तीसरा शिविर पंचमढी और शिमला के शिविरों से अलग है और इसका श्रेय राहुल को जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पहली बार इतनी बडी संख्या में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधि पार्टी के चिन्तन शिविर में मौजूद हैं । इतनी बडी संख्या में युवाओं के आने से शिविर का महत्व बढ गया है।’ पहली बार पार्टी के किसी चिन्तन शिविर में शामिल हो रहे राहुल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे । चिन्तन शिविर की शुरूआत से पहले दिग्विजय सिंह का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बैठक के स्वरूप में पहले से ही पार्टी में पीढीगत नेतृत्व परिवर्तन के संकेत दिये गये हैं। राहुल पहले ही 2014 में होने वाले आम चुनाव की अगुवाई करने की जिम्मेदारी स्वीकार कर चुके हैं। इसके साथ ही वह युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का कार्यभार भी देख रहे हैं। सोनिया के संदर्भ में दिग्विजय ने कहा कि वह पार्टी की सर्वोच्च नेता हैं और रहेंगी। दिग्विजय पार्टी की सामाजिक, आर्थिक चुनौतियों संबंधी उपसमिति के प्रमुख हैं। चिंतन शिविर में वह इस बारे में एक दस्तावेज भी पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आबादी के स्वरूप में पिछले कुछ सालों में बहुत बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘इससे पहले पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर होता था लेकिन अब बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों के विस्तार और शहरी मतदाता और मध्यवर्ग की बढोतरी होने से युवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ दिग्विजय ने कहा, ‘इस समय देश में युवा बहुमत में हैं। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों की आबादी सर्वाधिक है। देश का स्वरूप युवाओं का है। इसलिए आगे आने वाला जमाना और नेतृत्व भी युवाओं का है।’ इस सवाल पर कि 2014 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नये मित्र दलों और सहयोगियों में कौन कौन शामिल होंगे, उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि इसे देखने के लिए उपसमिति पहले ही गठित की जा चुकी है जिसका नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:41 PM
पवन वर्मा की नयी किताब का विमोचन

नई दिल्ली। यदि चाणक्य होते तो उन्होंने समकालीन भारत की चुनौतियों का सामना किस तरह किया होता ? लेखक और राजनयिक पवन के. वर्मा ने अपनी एक नयी किताब के जरिए चाणक्य की ही सोच के मुताबिक देश में बदलाव का एक विस्तृत खाका पेश किया है । ‘चाणक्याज न्यू मैनिफेस्टो- टु रिजॉल्व दि क्राइसिस विदीन इंडिया’ नाम की किताब के विमोचन के अवसर पर कल शाम वर्मा ने कहा, ‘एक सही रुख और साहस के साथ बदलाव को आत्मसात करना चाहिए । सोच में मौलिकता होनी चाहिए । दृष्टि स्पष्ट होनी चाहिए ताकि सिर्फ उम्मीदें रहें, भ्रम नहीं ।’ अपने पुस्तक के जरिए वर्मा ने सवाल किया है कि यदि मौजूदा वक्त में चाणक्य को देश की मौजूदा चुनौतियों का सामना करना होता तो उन्होंने क्या किया होता ? वर्मा ने अपनी किताब में प्रशासन, लोकतंत्र, भ्रष्टाचार, सुरक्षा और एक समावेशी समाज के सृजन पर फोकस किया है ।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:42 PM
कश्मीर घाटी में खतरनाक हिमस्खलन की चेतावनी

श्रीनगर। पूरी कश्मीर घाटी में जारी बर्फबारी के बीच अधिकारियों ने कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में ‘खतरनाक हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की है। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा, ‘कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम और काइयन तथा बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में अगले 24 घंटों में ‘खतरनाक हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा के चौकीबल, तंगधार, केरन, माछिल सेक्टरों और बारामुला के गुलमर्ग और उरी सेक्टरों के अलावा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है। उन्होंने कहा, ‘बर्फीले इलाकों में रह रहे लोगों को सलाह दी गयी है कि वे उन इलाकों में न जाएं जहां हिमस्खलन की आशंका है।’

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:42 PM
केबल टीवी क्षेत्र के नियमन के लिए मंत्रालय ने ट्राई की सिफारिशें मांगीं

नई दिल्ली। देशभर में फैल चुके केबल टीवी चैनलों के नियमन के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से सिफारिशें मांगी हैं। इसके अलावा ट्राई से इस बारे में भी सुझाव मांगा गया है कि क्या एक मल्टी सिस्टम आपरेटर-केबल आपेरटर द्वारा संचालित चैनलों की संख्या सीमित किए जाने की भी जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आए हैं कि कुछ केबल आपरेटर ज्यादा भौगोलिक क्षेत्र में स्थानीय चैनलों का प्रसारण कर रहे हैं। इस प्रकार से वे राज्य, क्षेत्रीय या राष्ट्रीय चैनल की तरह काम कर रहे हैं। मसलन वे एक प्राइवेट सैटेलाइट चैनल की तरह बिना अनुमति के काम कर रहे हैं। मंत्रालय ने ट्राई से पात्रता मानदंड, विदेशी निवेश के स्तर सहित नियम और शर्तों, नेटवर्थ और सुरक्षा मंजूरी की अनिवार्यता के मुद्दों पर ट्राई से सुझाव मांगे हैं। इस तरह के चैनलों का नियमन इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि देशभर में चरणबद्ध तरीके से केबल टीवी क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है। मंत्रालय ने पाया है कि इस तरह के स्थानीय चैनल अभी किसी नियामकीय ढांचे में नहीं आते हैं। ऐसे में देशभर में इनका फैलाव बिना पंजीकरण और लाइसेंस के हो रहा है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:43 PM
आईओए ने कल होने वाली अपनी बैठक को स्थगित किया

नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने कल यहां होने वाली अपनी कार्यकारिणी परिषद की बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। आईओए ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आइओसी) की उस चेतावनी के बाद लिया है जिसमें राष्ट्रीय खेल महासंघों से कहा गया है कि वे वर्तमान आईओए से अपना संबंध नहीं रखे क्योंकि आइओसी उसे मान्यता नहीं देता है। आइओसी ने 14 जनवरी को आइओए के चुनाव से पूर्व के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा को लिखे पत्र में कहा था कि राष्ट्रीय खेल महासंघ अभय सिंह चौटाला की अगुवाई वाले आइओए के वर्तमान अधिकारियों से अपना संबंध नहीं रखें। आईओसी ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों से राष्ट्रीय खेल महासंघों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये कहेगा। दिसंबर में हुए चुनावों में सह सचिव चुने गये राकेश गुप्ता ने आज यहां कहा कि आईओसी के पत्र को देखते हुए इस बैठक को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:43 PM
पर्यावरण मंत्रालय रिश्वत मामला : एक अन्य बिचौलिया गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीआई ने उस बिचौलिये के पिता को गिरफ्तार किया है जिसे एजेंसी ने हाल में पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी के साथ पकड़ा था। बिचौलिये पर आरोप है कि उसने ओड़िशा की इस्पात एवं बिजली कंपनी के लिए पर्यावरण मंजूरी हासिल करने के मकसद से पर्यावरण मंत्रालय के इस अधिकारी को रिश्वत दी थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने ओड़िशा के एस एस एनविरोनिक्स के अच्युतानंद श्रीचंदन से मामले में उसकी कथित भूमिका के बारे में विस्तृत पूछताछ के बाद कल रात उसे हिरासत में लिया। अच्युतानंद के पुत्र चिन्मय श्रीचंदन को पर्यावरण मंत्रालय के उप निदेशक नीरज कुमार खत्री के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि चिन्यम अपनी सलाहकार फर्म के जरिये ओड़िशा की कई खनन कंपनियों को सेवाएं प्रदान कर रहा था। एजेंसी ने श्रीचंदन, उसके पिता तथा खत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि श्रीचंदन और उसके पिता अपनी सलाहकार फर्म एस एस एनविरानिक्स प्राइवेट लि. की आड़ में काम करते थे। आरोप है कि ओड़िशा स्थित यह कंपनी कंपनी राज्य के सुंदरगढ के बीरमित्रपुर में अपनी राइबोगा खाना के लिए मंजूरी चाहती थी। इस मुद्दे पर कल संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के बैठक के एजेंडे के तहत विचार किया जाना निर्धारित था। कंपनी के मुख्यालय पर कई बार फोन किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि रिसेप्शनिस्ट इस बात पर कायम रही कि कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट पर दिये गये पते पर ईमेल भेजे जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। कंपनी ने एस एस एनविरोनिक्स लि. की सेवाएं कथित तौर पर ली थी। कंपनी की वेबसाइट में खनन क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियों को अपना ग्राहक बताया गया है।

Dark Saint Alaick
18-01-2013, 11:46 PM
क्या कांग्रेस चिंतन करेगी कि मुसलमानों का बड़ा हिस्सा उससे अलग क्यों हो रहा है : अनवर

नई दिल्ली। दलित इसाई और दलित मुसलमानों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की वकालत करते हुए आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनता दल यू के सांसद अली अनवर ने आज कांग्रेस से पूछा कि क्या वह अपने चिंतन शिविर में इन बातों पर गौर करेगी कि मुसलमानों का बड़ा हिस्सा उससे अलग क्यों हो रहा है । अनवर ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस के चिंतन में यह बात कब आयेगी कि आजाद भारत में कई दलित इसाई तथा दलित मुस्लिम जातियों के साथ धर्म के आधार पर सरकारी तौर पर ‘नाइंसाफी’ बरती जा रही है । कांग्रेस इस बात को लेकर उद्वेलित क्यों नहीं होती कि उसके राज में गोपालगढ (राजस्थान), कोकराझाड़ (असम( और भागलपुर (बिहार) जैसे दंगे क्यों होते हैं और दंगाइयों को सजा क्यों नहीं मिलती । उन्होंने कहा, ‘क्या कांग्रेस जयपुर में हो रहे अपने चिंतन शिविर में इन बातों पर गौर-ओ-फिक्र करेगी कि मुसलमानों का बड़ा हिस्सा उससे अलग क्यों हो रहा है । मुसलमान अब कांग्रेस को मजबूरी में वहीं वोट देता है जहां उसे दूसरा सेक्युलर विकल्प नहीं मिलता।’ अनवर ने सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनका गठन संप्रग एक सरकार ने ही किया था लेकिन पांच साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी इनकी सिफारिशों पर अमल नदारद है। उन्होंने कहा कि सच्चर समिति और मिश्र आयोग ने कहा है कि दोनों ही समुदायों में हिन्दू दलितों की तरह की जातियां हैं जिन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:06 AM
चीन : 13 साल में सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर

बीजिंग। बाहरी चुनौतियों तथा घरेलू दिक्कतों के बीच 2012 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही जो 13 साल में सबसे कम है। नेशनल ब्यूरो आफ स्टेटिक्स ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके अनुसार आलोच्य साल में देश की आर्थिक वृद्धि दर 13 साल में सबसे कम 7.8 प्रतिशत रही। इससे पहले 2011 में यह 9.3 प्रतिशत तथा 2010 में 10.4 प्रतिशत थी। हालांकि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण चौथी तिमाही में वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही। यानी दर में सात तिमाहियों से चल रही गिरावट थम गई। आंकड़ों के अनुसार 2012 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8280 अरब डालर हो गया। वृद्धि दर हालांकि सरकार द्वारा तय 7.5 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है। आलोच्य अवधि में चीन के निर्यात में वृद्धि 9.3 प्रतिशत रही। जीडीपी 2011 में 7450 अरब डालर रही थी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:07 AM
तेंदुलकर ने हाकी कोच नोब्स की तारीफ की

नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय हाकी टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिये मुख्य कोच माइकल नोब्स की तारीफ की। एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर ने कहा, ‘आपके हाकी खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है। आप (नोब्स) अगली पीढी के खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। मौजूदा हाकी सितारे भविष्य के खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत हैं।’ तेंदुलकर ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में खेल विज्ञान के इस्तेमाल की भी पैरवी की। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को अपने खेल को परखने और जरूरी बदलाव लाने में मदद मिलती है। यहां खेल शिक्षा कार्यक्रम स्पोर्टमेंटर के लांच के मौके पर उन्होंने कहा, ‘तकनीक के इस्तेमाल से क्रिकेट को नया आयाम मिला है। इससे खेल को देखने का हमारा नजरिया बेहतर हुआ है।’ यह कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन विश्लेषक एस रामकृष्णन ने शुरू किया है। इस मौके पर नोब्स भी मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:10 AM
इतालवी मरीनों पर चलेगा मुकदमा, विशेष अदालत की जाएगी गठित

नई दिल्ली। दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीनों को एक बड़ा झटका देते हुए उच्च्तम न्यायालय ने आज उनकी सरकार के इस आग्रह को खारिज कर दिया कि मामला भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और निर्देश दिया कि उनका मामला विशेष अदालत में चलना चाहिए । प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि दोनों विदेशी मरीनों पर अभियोजन चलाना केरल सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। न्यायालय ने कहा कि मामला विशेष अदालत में चलना चाहिए जो प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद केंद्र द्वारा स्थापित की जाएगी । पीठ ने इटली सरकार द्वारा उसके राजदूत के जरिए दायर की गई याचिका पर यह आदेश जारी किया। इटली सरकार ने अपने मरीनों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठाए थे । पीठ में न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर भी शामिल हैं। न्यायालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विशेष अदालत कहां स्थापित की जाएगी । उसने कहा कि केंद्र प्रधान न्यायाधीश से परामर्श के बाद विशेष अदालत का गठन करे। अदालत ने पिछले साल चार सितंबर को इतालवी सरकार के आग्रह पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । याचिका में दोनों इतालवी मरीनों पर मुकदमा चलाने के संबंध में भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी थी । मामला ‘एनरिका लेक्सी’ जहाज पर सवार दो इतालवी नौसैन्य अधिकारियों ... मैसिमिलियानो लैटोर और सल्वाटोर गिरोन द्वारा कथित तौर पर दो भारतीय मछुआरों को मारे जाने से संबंधित है। जलदस्युओं के हमले की आशंका से दोनों अधिकारियों ने पिछले साल फरवरी में केरल तट पर मछुआरों पर कथित गोलीबारी की थी जिनमें से दो मछुआरे मारे गए थे। उच्च न्यायालय ने गत 29 मई को व्यवस्था दी थी कि इतालवी मरीनों पर केरल की कोल्लम अदालत में मुकदमा चलना चाहिए। शीर्ष अदालत ने दो मई को सशर्त राहत देते हुए जहाज को चालक दल के अन्य सदस्यों तथा शेष मरीनों के साथ भारतीय तट छोड़ने की अनुमति प्रदान कर दी थी । इन लोगों के समक्ष शर्त रखी गई थी कि जांच और दो गिरफ्तार मरीनों पर अभियोजन के दौरान अधिकारियोें को जब भी जरूरत होगी तो वे उनके समक्ष पेश होंगे । इसने जहाज के मालिक को निर्देश दिया था कि वह चालक दल के सदस्यों और जहाज को जरूरत पड़ने पर पेश करने के लिए मुचलके के रूप में केरल उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के पास तीन करोड़ रुपये की राशि जमा करे। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया कि इससे जांच एवं दो गिरफ्तार मरीनों पर अभियोजन के केरल सरकार के अधिकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। घटना के बाद दोनों मरीनों को गिरफ्तार कर उन पर हत्या का आरोप लगाया गया था। उन्हें न्यायिक हिरासत में तिरुवनंतपुरम की केंद्रीय जेल भेज दिया गया था।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:11 AM
मरीन मामला : पीड़ित की पत्नी ने बताया न्याय को महत्वपूर्ण

कोल्लम (केरल)। इतालवी जहाज ‘एनरिका लेक्सी’ से हुई गोलीबारी में मारे गए दो मछुआरों में से एक की पत्नी ने कहा है कि मामला चाहे केरल में चले या फिर राज्य से बाहर, पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना जरूरी है। मामले को एक विशेष अदालत में चलाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मृतक वेलेंटाइन जेलेस्टाइन की पत्नी डोरा ने कहा, ‘महत्वपूर्ण यह है कि न्याय किया जाए। हमने उन्हें खोया है। मामले की सुनवाई कहीं भी हो, महत्वपूर्ण यह है कि न्याय मिले।’ इससे आगे कुछ भी कहने से डोरा ने इंकार कर दिया। इतालवी सरकार की याचिका में कहा गया था कि यह मामला भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इतालवी सरकार की इस याचिका को शीर्ष अदालत ने खारिज करते हुए मुकदमे की सुनवाई एक विशेष अदालत में करने का निर्देश आज दिया । न्यायालय ने लेकिन यह नहीं बताया कि यह विशेष अदालत कहां गठित की जाएगी। अदालत ने यह फैसला केंद्र पर छोड़ा है कि वह भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ विचार करके इसे तय कर ले। दो मछुआरे जेलेस्टाइन कोल्लम और अजीश पिंक पिछले साल 15 फरवरी को इतालवी जहाज से चली गोलियों से मारे गए थे। मैसीमिलियानो लैतोर और सेल्वातोर गिरोन नामक इन मरीन ने अलप्पुझा तट पर इन मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर उनकी नाव पर गोलियां चला दी थीं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:11 AM
ब्रिटेन के पहले सिख पीअर लार्ड तारसेम किंग का अंतिम संस्कार

लंदन। ब्रिटेन के पहले सिख पीअर लार्ड तारसेम किंग के अंतिम संस्कार में सिख समुदाय के नेताओं और ब्रिटिश संसद के सदस्यों समेत हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। किंग की पिछले सप्ताह एक अस्पताल में मौत हो गई थी। सिख समुदाय के सदस्यों और शोक संतप्त लोगों ने कल 75 वर्षीय सांडवेल कौंसिल के पूर्व नेता और मेयर किंग को अश्रूपूर्ण विदाई दी । वेस्ट ब्रोमविच में लार्ड किंग के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सांसद विरेंद्र शर्मा ने उन्हें बेहद विनम्र और समुदाय के लिये काम करने वाला बताया। शर्मा ने कहा, ‘मैं लार्ड किंग को श्रद्धाजंलि देना चाहता हूं जो एक प्रतिबद्ध सदस्य थे और संसद और सिख समुदाय के लिये उन्होंने बहुत योगदान दिया ।’ उन्होंने कहा, ‘लार्ड किंग के साथ मेरा लंबे समय से साथ रहा और आज मैं एक महान व्यक्ति, मित्र और समुदाय तथा समाज के नेता के निधन से बहुत दुखी हूं।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:12 AM
अल्पसंख्यक आयोग ने पूछा, क्या मुंबई पुलिस की पहल को है सरकारी मंजूरी

मुंबई। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या मुम्बई पुलिस की पहल ‘मिशन मृत्युंजय’ को सरकार की अनुमति प्राप्त है। अपराधों, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों का पता लगाने में पुलिस की मदद के लिए छात्रों को शामिल करने के लिए मुम्बई पुलिस ने इस तरह की पहल आरंभ की है। चव्हाण को लिखे पत्र में आयोग के प्रमुख मुनाफ हाकिम ने कहा कि उन्हें मुम्बई पुलिस की पहल के बारे में मीडिया में आई खबरों से पता लगा। हाकिम ने पिछले हफ्ते यहां एक समारोह में मुम्बई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन मृत्युंजय’ के बारे में छपी एक खबर का उल्लेख किया । उन्होंने एक रिपोर्ट का भी उल्लेख किया जिसमें कहा गया है कि योजना आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हाकिम ने कहा, ‘योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज में ‘मिशन मृत्यंजय क्लब’ स्थापित किया जाएगा । आयोग जानना चाहता है कि क्या सरकार ने ऐसी योजना शुरू करने को मंजूरी दी है।’ उन्होंने यह उल्लेख करते हुए पुलिस का हवाला दिया कि 1992 के दंगों के दौरान मुम्बई में हथियार एवं गोला बारूद चुंगी नाकों पर भ्रष्टाचार की वजह से पहुंचा था । हाकिम ने कहा कि आज भी भ्रष्टाचार के चलते फर्जी राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र और पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:12 AM
सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा लगाने की राज्य
सरकारें अनुमति नहीं दें: उच्चतम न्यायालय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज सभी राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमायें स्थापित करने या ऐसे ढांचे के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाये जिससे यातायात में बाधा पड़ती हो। न्यायमूर्ति आर एम लोढा और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने केरल सरकार के निर्णय के खिलाफ दायर एक अर्जी पर यह आदेश देते हुये स्पष्ट किया कि सड़कों पर रोशनी की व्यवस्था करने संबंधी ढांचे खड़े करने जैसी कार्यवाही इसके दायरे में नहीं आयेगी क्योंकि यह यातायात सुगम बनाने में मददगार होती है। केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्थान विशेष पर एक नेता की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति देने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ दायर अर्जी पर यह आदेश दिया। न्यायाधीशों ने कहा, ‘अगले आदेश तक, हम जहां प्रतिमा लगाने की अनुमति दी गयी है वहां यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश देते हैं।’ न्यायाधीशों ने कहा, ‘अब से, केरल सरकार सार्वजनिक स्थानों, मार्गो या सार्वजनिक उपयोग के अन्य स्थानों पर कोई प्रतिम लगाने या ऐसे किसी निर्माण की अनुमति नहीं देगी।’ न्यायालय ने स्प्ष्ट किया कि यह आदेश ‘स्ट्रीट लाइट’ जैसी जनोपयोगी सुविधायें लगाने के मामले में लागू नहीं होगा। न्यायाधीशों ने कहा कि यह आदेश सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी लाग होगा। शीर्ष अदालत में लंबित एक मामले मे केरल सरकार के खिलाफ यह अर्जी दायर की गयी थी। शीर्ष अदालत पहले ही सभी राज्य सरकारों को सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से पूजा स्थलों सहित सभी अनधिकृत निर्माण हटाने का निर्देश दे चुकी है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:20 AM
डीजल मूल्य वृद्धि से भड़केगी मुद्रास्फीति : रपट

नई दिल्ली। बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच का अनुमान है कि डीजल के दाम बढाने से मुद्रास्फीति में 1.2 फीसद की वृद्धि होगी और मार्च तक थोक मूल्य वाली मुद्रास्फीति 7.0 से 7.5 फीसद तक रहेगी। बैंक आफ इंडिया मेरिल लिंच इंडिया के अर्थशास्त्री इंद्रनील सेन गुप्ता ने एक रप्ट में कहा, ‘मुद्रास्फीति में 2013-14 में फिर सर उठाएगी .. पिछली शाम से डीजल की कीमत में बढोतरी से 2013-14 में मुद्रास्फीति 1.2 फीसद बढेगी।’ सरकार ने कल डीजल की कीमत को नियंत्रण-मुक्त करने कर दिश में कदम बढाया। डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गई और आगे भी मासिक स्तर पर ऐसी ही बढोतरी की योजना बनाई ताकि रिकार्ड सब्सिडी में कटौती की जा सके। डीजल के थोक क्रेताओं के लिए डीजल मूल्य 10 रुपए लीटर बढ गया है। रपट के मुताबिक मार्च की तिमाही में मुद्रास्फीति सात फीसद के इर्दगिर्द और 2013 की दूसरी छमाही में 7.5 से आठ फीसद के बीच रहेगी। उसक बाद नरम हो कर मार्च 2014 तक यह 6.5 से सात फीसद तक आ जाएगी। रपट में कहा गया कि मौजूदा परिस्थिति में रिजर्व बैंक 29 जनवरी को मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसद की कटौती कर सकता है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:20 AM
शरण संबंधी शपथ का उल्लंघन करने पर कादरी को कनाडा ने सम्मन भेजा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ यहां व्यापक जन आंदोलन की अगुवाई करने वाले मौलवी तहीर-उल-कादरी को सम्मन भेजकर कनाडा प्रशासन ने उस शपथ के उल्लंघन पर सफाई मांगी है जिसमें उन्होंने वहां शरण की मांग करते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में प्रवेश नहीं करने दिया गया। एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने आज खबर दी कि रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने तहरीक मिनहाज उल कुरान के प्रमुख कादरी को सम्मन भेजकर पांच फरवरी को पेश होने को कहा है। कनाडा प्रशासन ने कहा कि कादरी ने उस शपथ का उल्लंघन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में नहीं प्रवेश करने दिया गया। कादरी ने वर्ष 2008 में कनाडा में शरण मांगी थी। उन्होंने उस समय कहा था कि पैगंबर मोहम्मद के ईशनिंदक कार्टून के लिए जिम्मेदार डेनमार्क के कार्टूनिस्ट से मिलने के बाद उनकी जान को खतरा है। अपने वकील मेंडल ग्रीन के माध्यम से कादरी ने दावा किया था कि उन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, लश्कर-ए-झंगवी और सिपह-ए-सहबा ने धमकी दी है। एक्सप्रेस न्यूज चैनल के अनुसार शरण लेने संबंधी कादरी का आवेदन (कनाडा में) 17 अक्तूबर, 2009 को स्वीकार कर लिया गया। उन्हें छह महीने पहले ही कनाडाई पासपोर्ट जारी किया गया है। चैनल के अनुसार कादरी को स्वास्थ्य आधार पर कनाडा सरकार से कल्याण संबंधी धन भी मिल रहा है। उन्हें अब्दुल शकूर कादरी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कल पाकिस्तान के सरकारी दल के साथ समझौता होने के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान सरकार को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा था। दोनों पक्षों के बीच के इस करार के मुताबिक पाकिस्तान सरकार अगले आम चुनाव से पहले आमसहमति से कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर सहमत हो गयी। कादरी सात साल तक कनाडा में रहने के बाद पिछले ही महीने पाकिस्तान लौटे थे। कई खबरिया चैनलों ने आज खबर दी कि कादरी और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 27 जनवरी को दुबई के रास्ते टोरंटो जाने के लिए उड़ान की व्यवस्था की गयी है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:21 AM
सिलेंडर का दाम 46.50 रुपये बढा, सस्ते सिलेंडर बढने से सब्सिडी बढी

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 46.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढा दिया है, हालांकि कंपनियों का दावा है कि डीजल के थोक एवं खुदरा दाम बढने के बावजूद सस्ते सिलेंडर की संख्या बढने से चालू वित्त वर्ष के बाकी बचे दो महीनों में कुल मिलाकर उनका सब्सिडी बोझ बढेगा। घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 46.50 रुपये बढकर 942 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। तेल कंपनियों ने कल मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम में करीब 30 पैसे कमी लाने के साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम बढाये हैं। तेल कंपनियों ने इसके साथ ही खुदरा विक्रेताओं के लिये डीजल के दाम 45 पैसे :वैट अलग से: बढा दिये। थोक में खरीदारी करने वालों को अब बाजार मूल्य पर डीजल बेचा जायेगा। इनके लिये एक ही झटके में डीजल के दाम करीब 10 रुपये तक बढा दिये गये। कंपनी ने कल मध्यरात्रि से इनके लिये प्रतिलीटर 9.25 रुपये (वैट अलग से) वृद्धि कर दी है। औद्योगिक ग्राहक, रेलवे और राज्य परिवहन निगम थोक खरीदार की श्रेणी में आते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि खुदरा उपभोक्ताओं और थोक में खरीदारी करने वालों के लिये डीजल के दाम बढाने से मार्च तक उनका सब्सिडी बोझ 3,400 करोड़ रुपये कम होगा। दूसरी तरफ सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति छह से बढाकर नौ कर दिये जाने से मार्च 2013 तक तेल कंपनियों का सब्सिडी बोझ 5,200 करोड़ रुपये बढ जायेगा। मार्च तक अगले दो महीनों में प्रत्येक एलपीजी ग्राहक को दो सिलेंडर सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सितंबर के बाद बिना..सब्सिडी मूल्य पर लिये गये गैस सिलेंडर पर किसी तरह का कोई रिफंड नहीं दिया जायेगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:21 AM
नक्सली हमला, एक शहीद, घायल को लेने गया हेलिकाप्टर गायब

रायपुर। छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है तथा एक अन्य घायल हो गया है। वहीं, घायल जवान को लेने गये हेलिकाप्टर के गायब होने की खबर है। पुलिस विभाग की प्रवक्ता सोनल मिश्रा ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमिरवाड़ा गांव के पास आज नक्सलियों ने छत्तीसगढ सशस्त्र बल के पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक जवान की मृत्यु हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिश्रा ने बताया कि आज जब पुलिस दल मार्ग खोलने में लगा हुआ था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। इससे नक्सली वहां से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर नक्सली हमले की सूचना के बाद जगदलपुर से एक हेलिकाप्टर को घायल जवान को बाहर निकालने के लिए भेजा गया था। लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मिश्रा ने बताया कि हेलिकाप्टर की खोज की जा रही है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:22 AM
दबाव हमेशा धोनी पर ही होगा : मोर्गन

रांची। इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने आज कहा कि दबाव हमेशा ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर होगा क्योंकि उन्हें एक अरब लोगों की उम्मीदों का बोझ उठाना होगा। मोर्गन ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि उस (धोनी) पर ही दबाव होगा। वह भारतीय टीम का कप्तान है और उसके कंधों पर एक अरब से भी ज्यादा लोगों की उम्मीदों का भार होगा। वह बहुत बड़े देश का कप्तान है। दबाव हमेशा ही उस पर रहेगा। अपने घरेलू मैदान पर खेलने से हालांकि उन्हें गर्व होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह आपको तभी प्रभावित करता है जब आप कुछ नहीं कर रहे होते। जब आप मैदान में जाते और लय में आज जाते हो तो अन्य चीजें आसान हो जाती हैं।’ यह पूछने पर कि क्या धोनी की चोट से उन्हें मदद मिलेगी तो मोर्गन ने कहार, ‘आप कभी भी किसी के चोटिल होने की प्रार्थना नहीं कर सकते। अगर आप चोटिल हैं तो ठीक है, ये चीजें चलती रहती हैं, जिंदगी चलती रहती है।’ श्रृंखला 1.1 से बराबर के बारे में मोर्गन ने कहा, ‘हां हम बढत बना सकते हैं। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि श्रृंखला का पहला गेम सबसे अहम होता है क्योंकि इससे पूरी श्रृंखला की लय बन जाती है। इसके बाद हर मैच बड़ा होता जाता है। इसलिये 2.1 की बढत बनाना अहम होगा।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:22 AM
चीन में गरीब और अमीर के बीच फासला बढा

बीजिंग। चीन में 2012 के दौरान अमीर और गरीब के बीच संपत्ति का अंतर 0.474 के स्तर पर पहुंच गया जो चेतावनी के स्तर से बहुत उपर है। गिनी कोएफिशिएंट के तौर पर जाने जानेवाले सूचकांक 2008 में 0.491 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से लगातार घट रहा है। गिनी सूचकांक अमीर और गरीब के बीच फासले को बताता है। चीन के नैशनल ब्यूरो आफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने चीनी अर्थव्यवस्था से जुड़े पिछले साल के आंकड़ों घोषणा करते हुए यह कहा। चीन की वृद्धि दर 2012 में 7.8 फीसद रही जो पिछले 13 साल का न्यूनतम स्तर है। यह सूचकांक 2003 में 0.479 पर रहा जबकि हु जिंताओं ने सरकार की कमा न संभाली थी। बाद में धीरे धीरे चीन की अर्थव्यवस्था निवेश और सुधार से खोली गई। अब हू की जगह एक अन्य सुधारवादी नेता शी चिनफिंग लेंगे जो इस साल मार्च में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे। नया नेतृत्व संपत्ति के अंतर को स्वीकार करता है और उन्होंने लोगों की आय बढाने का वादा किया है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:29 AM
22 बालवीरों को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री
भारत अवार्ड तरंग को, संजय चोपड़ा पुरस्कार गजेंद्र राम को

नई दिल्ली। घर में लगी आग से बहन को बचाने वाला मणिपुर का सात वर्षीय कोरगंबा कुमाम हो या नदी में डूबते चार लोगों को बचाने वाला गुजरात का 17 वर्षीय तरंग मिस्त्री। ऐसे 22 बहादुर बच्चों के साहसिक कारनामों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उन्हें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर सम्मानित करेंगे। भारतीय बाल कल्याण परिषद ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार-2012 के विजेता बच्चों की घोषणा की। इस साल एक पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जाएगा। मिजोरम के दिवंगत रामदिनथारा ने 15-20 फुट गहरे पानी में डूबते कुछ बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन इस संघर्ष में अपनी जान गंवा दी। इन बाल वीरों में एक ऐसी किशोरी भी शामिल है जिसने एक बालगृह में होने वाले शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और अन्य बच्चियों के लिए उदाहरण बन गई। अदालत के निर्देशानुसार बच्ची की पहचान जाहिर नहीं की गई है। उसे गीता चोपड़ा पुरस्कार के लिए चुना गया है। 22 बच्चों में 18 बालक और चार बालिकाएं हैं। ये बच्चे 26 जनवरी को राजपथ पर परेड में भी शामिल होंगे। बहादुरी पुरस्कार अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाते हैं। भारत अवार्ड के लिए गुजरात के तरंग को चुना गया है। संजय चोपड़ा पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ के 10 वर्षीय गजेंद्र राम को चुना गया है, जिसने कुएं में डूबते बच्चे की जान बचाई।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:30 AM
ई-लर्निंग सॉफ्टवेयर 21 को होगा लॉन्च

कोच्चि। अमृता ई-लर्निंग रिसर्च लैब 21 जनवरी को ओडिशा के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए देश में विकसित ई-लर्निंग सॉफ्टवेयर ‘अमृता वर्चुअल इंटरैक्टिव ई-लर्निंग वर्ल्ड’ (ए-व्यू) लॉन्च करेगी। यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह लॉन्च माता अमृतानंदमयी की भारत यात्रा, 2013 का एक हिस्सा है। ए-व्यू लॉन्च के कार्यक्रम में आईआईटी, भुवनेश्वर के स्कूल आफ इलेक्ट्रिकल साइंसेज के उपनिदेशक प्रो. गणपति पांडा, भारत सरकार के मुख्य सूचना आयुक्त सत्यनंद मिश्रा और सेंचुरियन विश्वविद्यालय के उप कुलपति एवं प्रभारी कुलपति डॉ. अर्धेंदु मौली मोहंती के शिरकत करने की उम्मीद है। चार जनवरी को यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अरुण निगावेकर ने पुणे में महाराष्ट्र के स्कूलों के लिए ए-व्यू लॉन्च किया था। अभी ए-व्यू का उपयोग प्रायोगिक स्तर पर महाराष्ट्र और केरल के स्कूलों में किया जाता है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:30 AM
राहुल कर रहे हैं लोकसभा चुनाव की तैयारी : दिग्विजय

जयपुर। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को वर्ष 2014 में चुनाव लड़ाने की तैयारी करने का मौका दिया है, जिस पर वह काम कर रहे हैं। कांग्रेस चिंतन शिविर में भाग लेने आए सिंह ने बताया कि राहुल गांधी परिपक्व नेता हैं तथा पार्टी की कमांन संभालने के लिए सही समय पर निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर दबाव डालने के बजाए निर्णय लेने का अधिकार उन पर ही छोड़ देना चाहिए। राहुल गांधी ने युवक कांग्रेस तथा एनएसयूआई के चुनाव कराने के लिए क्रांतिकारी फैसला लिया है, जबकि पहले कुछ लोग यह मान रहे थे कि नए तरीके से चुनाव कराने में वह असंबल हो जाएंगे। इन संगठनों के चुनाव के बाद ये और अधिक सक्रिय हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:32 AM
राणा की सजा से आतंकवादियों को कड़ा संदेश भेजा जाना चाहिए : अमेरिका

शिकागो। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को ‘कड़ी’ सजा देकर उन सभी लोगों को कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए कि जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी अभियोजकों ने कहा कि संदेश दिया जाना चाहिए कि वे पकड़े जाने और सजा पाने से नहीं बच सकते। मुंबई पर आतंकवादी हमले में शामिल रहे डेविड हेडली के सहयोगी 52 वर्षीय राणा को कल 14 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई और रिहाई के बाद पांच साल तक उस पर नजर रखी जाएगी। पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा को साजो-सामान मुहैया कराने और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले का षड्यंत्र रचने का दोषी पाए जाने पर उसे सजा सुनाई गई। इलिनोइस के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी गेरी एस. शापिरो ने कहा कि यह कड़ी सजा संभावित आतंकवादियों के लिए कड़ा संदेश होना चाहिए कि वे बच नहीं सकते, आतंकवादी संगठनों को सहयोग कर पकड़े जाने और सजा से नहीं बच सकते। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज हैरी डी. लिनवेबर ने राणा के वकील और सरकारी वकील की बहस सुनने के बाद यह फैसला दिया। सजा की अवधि पर बहस हुई। अंतिम क्षणों में हुई बहस करीब डेढ घंटे चली। एफबीआई के शिकागो कार्यालय के विशेष प्रभारी एजेंट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्यायाधीश के आज के निर्णय से उन लोगों को संदेश मिलेगा, जो हमले का षड्यंत्र कर रहे हैं और जो लोग षड्यंत्र को सफल बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं, चाहे वे यहां हों या विदेश में उन्हें उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा। नेल्सन ने कहा कि ... हमारा मिशन है कि आतंकवादी कृत्यों का पता लगाएं और उन्हें रोकें और आतंकवादी समर्थकों द्वारा सहयोग मुहैया कराने को खत्म करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद राणा के अटॉर्नी पीटर ब्लेगन ने कहा कि फैसले से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2009 में गिरफ्तारी के बाद से राणा पहले ही तीन वर्ष जेल में काट चुका है, जिसे उसकी 14 वर्ष की सजा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जेल में राणा द्वारा अच्छा व्यवहार दिखाने की संभावना से उसके जेल की अवधि और कम की जा सकती है। ब्लेगन ने उम्मीद जताई कि राणा को दस वर्ष और सजा भुगतने के बाद रिहा कर दिया जाएगा। राणा को 26/11 के मुंबई हमले में संलिप्तता के कारण 2009 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे इस आरोप से बरी कर दिया गया। बहरहाल भारतीय जांचकर्ताओं ने उसके मुंबई हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे और दूसरी बार उससे पूछताछ करने की अनुमति मांगी है। सह अभियुक्त डेविड हेडली ने मार्च 2010 में 12 आतंकवादी आरोपों में शामिल होने की बात स्वीकार की थी, जिसमें मुंबई में छह अमेरिकी नागरिकों की हत्या भी शामिल है। हेडली को 24 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी और अक्तूबर 2009 में गिरफ्तारी के बाद से वह सरकार के साथ सहयोग कर रहा है और राणा के मुकदमे के दौरान सरकारी गवाह के रूप में उसने गवाही दी। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। राणा की सुनवाई के दौरान साक्ष्यों से पता चलता है कि उसे आतंकवादी संगठन के बारे में पता था और उनके हिंसक उद्देश्यों से वह अवगत था और उनके उद्देश्यों को पूरा करने में उसने आवश्यक भूमिका निभाई। सरकार ने तर्क दिया कि राणा को लश्कर के मंसूबों के बारे में पता था और जानता था कि हेडली की गतिविधियों को जो वह सहयोग दे रहा है, उसका उपयोग उस उद्देश्य के लिए होना है। अक्तूबर 2009 में गिरफ्तारी के बाद दिए बयान में राणा ने स्वीकार किया कि लकश्र एक आतंकवादी संगठन है और हेडली ने पाकिस्तान में लश्कर के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था। हेडली ने स्वीकार किया कि 2002 और 2005 के बीच पांच बार अलग-अलग समय पर उसने प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की थी। हेडली को 2005 में लश्कर के सदस्यों से निर्देश मिला कि टोह लेने के लिए वह भारत का दौरा करे और उसने पांच बार ऐसा किया, जिसके तीन वर्ष बाद मुंबई पर हमला हुआ और उसमें 166 लोग मारे गए एवं सैकड़ों जख्मी हुए।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:34 AM
नाटक के रद्द होने के बाद घर लौटे पाक कलाकार

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर यहां दिल्ली में नाटक का मंचन करने आए पाकिस्तानी कलाकारों पर भी पड़ा, जिन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में चल रहे भारत रंग महोत्सव में दो नाटकों की प्रस्तुति देनी थी, लेकिन नाटक रद्द होने कारण उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। नेशनल एकेडमी आफ परफॉर्मिंग् आर्ट्स के ‘मंटोनामा’ और अजोका के ‘कौन है गुस्ताख’ की क्रमश: गुरुवार और शनिवार को प्रस्तुति होनी थी। एनएसडी ने इन कार्यक्रमों के रद्द होने के पीछे अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला दिया। ये दोनों ही नाटक चर्चित उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित हैं, जिनकी जन्मशती पाकिस्तान और भारत में मनाई जा रही है। एनएसडी के एक अधिकारी ने बताया कि हमें उच्च सूत्रों से इस कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना मिली और अब हम इस नाटक के टिकट की राशि लौटाने का काम कर रहे हैं। पाकिस्तानी कलाकार आज यहां से रवाना हो गए हैं। कराची के एनएपीए समूह ने यहां एनएसडी के समारोह में शिरकत करने से पहले हाल ही में कोलकाता साहित्य महोत्सव में अपने नाटक ‘मंटोनामा’ शीर्षक से ‘मंटो और गालिब : एक गुफ्तगू’ नाम का संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया था, जबकि लाहौर के अजोका का नाटक, जिसका मंचन इससे पहले जयपुर में इसी सप्ताह होना था, वहां भी रद्द कर दिया गया था।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:35 AM
वकीलों ने कहा : सजा को चुनौती देगा राणा

शिकागो। पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा को सहयोग करने और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले की योजना में शामिल होने के लिये 14 वर्ष जेल की सजा पाए पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा अपनी सजा के खिलाफ अपील करेगा। यह जानकारी उसके अटॉर्नी ने दी। राणा के वकील पीटर ब्लेगन ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि वह इस बात से खुश है कि न्यायाधीश ने आतंकवाद फैलाने को शामिल नहीं किया। सजा को वह चुनौती देगा और हम इस बारे में राणा से विचार-विमर्श करेंगे। ब्लेगन ने कहा कि अगला कदम अपील करना है। साक्ष्यों के आधार पर सजा को चुनौती दी जाएगी कि क्या सुनवाई के दौरान गलतियां हुई या नहीं। उन्होंने कहा कि अपील के लिए उनके पास 14 दिनों का वक्त है। उन्होंने कहा कि हम राणा से चर्चा करेंगे कि क्या हम सजा को कम कराने का प्रयास कर सकते हैं। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज हैरी डी. लिनेनवेबर ने सजा की अवधि को लेकर राणा और सरकार दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद फैसला सुनाया। अंतिम सुनवाई करीब डेढ घंटे चली जिसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि निश्चित रूप से यह खतरनाक षड्यंत्र था। ब्लेगन ने कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। ब्लेगन ने कहा कि मेरी प्रतिक्रिया है कि न्यायाधीश ने सही निर्णय किया । हमने कम सजा (135 महीने) की मांग की थी। हमें बड़ी सजा (168 महीने) मिली, लेकिन न्यायाधीश हैरी लिनेनवेबर का हम सम्मान करते हैं। ब्लेगन ने कहा कि उन्होंने गंभीर प्रकृति के अपराध को संज्ञान में लिया और इसलिए उन्होंने कड़ी सजा सुनाई। राणा के वकील चार्ल्स स्विफ्ट ने कहा कि निश्चित रूप से हम सजा को चुनौती देंगे। सजा को चुनौती देने का अधिकार सरकार के पास है। इसलिए वे भी सजा को चुनौती दे सकते हैं। फैसले के बाद दोनों वकीलों को राणा से बात करने का अवसर नहीं मिला। इस सिलसिले में संघीय अभियोजकों से कोई जानकारी नहीं मिली। स्विफ्ट ने कहा कि ज्यूरी ने राणा को डेनमार्क षड्यंत्र मामले में दोषी पाया और मुंबई मामले में दोषी नहीं पाया । सरकार ने प्रयास किया कि राणा को इस तरह सजा सुनाई जाए जैसे उसने दोनों अपराध किए हों। न्यायाधीश लिननेविबर ने उसे डेनमार्क मामले में सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि मुंबई षड्यंत्र पर कोई टिप्पणी नहीं की, मुुंबई षड्यंत्र को उन्होंने दरकिनार किया। सवालों का जवाब देते हुए ब्लेगन ने कहा कि राणा को ‘लगभग निश्चित रूप से’ प्रत्यर्पित किया जाना है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा का नागरिक है। हमें उम्मीद है कि सजा पूरी करने के बाद उसे प्रत्यर्पित किया जाएगा। अटार्नी ने कहा कि जिस व्यक्ति का प्रत्यर्पण होने वाला है, उसके लिए रिहाई के बाद निगरानी कोई मायने नहीं रखती। अगर किसी कारण से उसका प्रत्यर्पण नहीं होता, तो वह पैरोल, प्रोबेशन जैसे निगरानी में हो सकता है, लेकिन संभवत: ऐसा नहीं होने जा रहा। ब्लेगन ने कहा कि अक्तूबर 2009 में गिरफ्तारी के बाद से राणा तीन वर्ष कैद की सजा काट चुका है, जिसे उसके 14 वर्ष कैद की सजा में शामिल किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:35 AM
पाक सरकार ने कादरी के सामने घुटने टेके, किया समझौता

इस्लामाबाद। कई समस्याओं से घिरी पाकिस्तान सरकार ने कल देर रात देश के तेजतर्रार मौलवी ताहिर उल कादरी के साथ समझौता कर संसद के नजदीक चल रहा उनका प्रदर्शन समाप्त करवा कर राहत की सांस ली। उनके साथ समझौता कर सरकार ने अगले आम चुनाव से पहले एक कामचलाऊ प्रधानमंत्री की नियुक्ति करने सहित उनकी तमाम मांगों के सामने घुटने टेक दिए। कादरी और सरकार के 11 सदस्यीय दल के बीच पांच घंटे तक चली बातचीत के बाद पांच सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। बातचीत उसी जगह हुई, जहां कादरी अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने कादरी की ज्यादातर मांगें मान ली हैं। इनमें नेशनल एसेम्बली को भंग करने और चुनाव सुधारों पर अमल की मांग शामिल है। समझौते पर कादरी, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और सरकारी वार्ताकार दल के सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। समझौते में चुनाव सुधारों में मौलवी की पार्टी पाकिस्तान अवामी तहरीक के लिए प्रमुख भूमिका तय करने और एक कामचलाऊ प्रधानमंत्री की नियुक्ति की बात कही गई है। समझौते के अनुसार, सरकार पाकिस्तान अवामी तहरीक की पूर्ण सहमति से कामचलाऊ प्रधानमंत्री के पद के लिए दो ईमानदार और निष्पक्ष लोगों का नाम सुझाएगी। कादरी ने अपने समर्थकों से कहा कि कामचलाऊ प्रधानमंत्री का चयन ‘पूरी तरह आम सहमति’ से किया जाएगा और अगर उनकी पार्टी को इसमें शामिल नहीं किया गया, तो वह इसका विरोध करेगी। समझौते के अनुसार नेशनल असेम्बली अथवा संसद के निचले सदन को 16 मार्च को उसका कार्यकाल समाप्त होने से पहले भंग कर दिया जाएगा, ताकि अगले 90 दिन के भीतर चुनाव कराए जा सकें। कादरी की चुनाव आयोग में बदलाव करने की मांग पर सरकारी नेताओं और पाकिस्तान आवामी तहरीक के नेताओं के बीच 27 जनवरी को लाहौर में बातचीत होगी। कानून मंत्री फारूक नायक चुनाव आयोग में प्रस्तावित परिवर्तनों पर विचार के लिए प्रमुख वकीलों के साथ एक बैठक करेंगे। उम्मीदवारों को संविधान की धारा 62 और 63 के तहत ‘पूर्व मंजूरी’ देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा उनके नामांकन पत्रों की जांच के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। समझौते के अनुसार किसी उम्मीदवार को जब तक चुनाव आयोग से पूर्व मंजूरी नहीं मिलेगी, तब तक वह उसे अपना चुनाव अभियान शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। समझौते में कहा गया है कि प्रस्तावित चुनाव सुधार संविधान की धारा 62, 63 और 218 (3), जन प्रतिनिधि कानून और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप होने सम्बंधी कादरी की मांग पर आधारित होंगे। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि कादरी के आंदोलन के दौरान एक दूसरे के खिलाफ दायर किए तमाम मामले वापस ले लेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘द्वेष और निशाना बनाने जैसी कोई गतिविधि’ न हो। ‘इस्लामाबाद लॉन्ग मार्च डिक्लेरेशन’ पर हस्ताक्षर के बाद कादरी ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन स्थल से लौट जाने को कहा। दोनों पक्षों के बीच समझौते के सम्बंध में जानकारी मिलते ही मौलवी के समर्थकों ने जश्न मनाना और नारे लगाना शुरू कर दिया। बातचीत कादरी के बुलेटप्रूफ प्रकोष्ठ में हुई। प्रकोष्ठ की बड़ी सी खिड़की से लिए गए दृश्य टेलीविजन पर दिखाए गए, जिनमें कादरी और सरकार के नेताओं को गहन विचार विमर्श में शामिल दिखाया गया। इससे पूर्व कल दिन में कादरी ने सरकार से बातचीत की पेशकश मिलने के बाद अपनी मांगें स्वीकार करने के लिए सरकार को दी गई मोहलत को बढ़ा दी। तहरीक मिंजाह उल कुरान संगठन के प्रमुख ने अपने समर्थकों से कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच समझौता होने तक वहीं डटे रहें। कादरी और उनके समर्थक मंगलवार से संसद के निकट धरने पर बैठे थे। लाहौर से इस्लामाबाद आने के बाद से कादरी ने अपनी मांगें मनवाने के लिए सरकार को दी गई समय सीमा कई बार बढ़ाई। हालांकि शुरू में सरकार इसे लगातार नजरअंदाज करती रही, लेकिन कल देर रात उसने लगातार बढ़ते दबाव के सामने घुटने टेक दिए। पिछले दो दिनों में मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स में इस बात को लेकर कादरी की खासी आलोचना हुई कि वह इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन के लिए ढेरों बच्चों और महिलाओं को भी यहां लाए हैं। बहुत से प्रदर्शनकारी जाड़े में प्रदर्शन पर बैठे थे और खुले आसमान के नीचे सो जाते थे। पीपीपी ने पहले कहा था कि कादरी की मांगें संविधान का उल्लंघन किए बिना नहीं मानी जा सकतीं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:36 AM
नेपाल में सड़क हादसे में तीन भारतीय समेत चार लोगों की मौत

काठमांडो। नेपाल में आज एक बस के सड़क से फिसलकर नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन भारतीयों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यहां से 70 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में त्रिशूली नदी के करीब तड़के यह हादसा हुआ। इस हादसे में भारत के तीन नागरिकों- दो पुरूष एवं महिला तथा एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। हादसे में मृत व्यक्तियों में दो की पहचान मुखिया ठाकुर और उर्मिला देवी के रूप में हुई है। मुखिया ठाकुर बिहार के मोतिहारी जिले के जबकि उर्मिला देवी वैशाली की रहने वाली थी। अन्य भारतीय की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दुर्घटना में मरने वाला चौथा व्यक्ति ड्राइवर था। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार बस रक्सौल (भारत) के समीप बीरगंज से काठमांडो जा रही थी। एक अन्य हादसे में पूर्वी नेपाल के उदयपुर जिले में आज सुबह बारात पार्टी को ले जा रही जीप एक पहाड़ी से गिर गई। इस दुर्घटना में 14 साल की एक लड़की निशा बनिया की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। जीप में 22 लोग सवार थे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:37 AM
पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच करने वाला अधिकारी मृत मिला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी की यहां उसके सरकारी निवास पर रहस्मयमय स्थिति में मौत हो गयी। खबर है कि इस हाईप्रोफाइल मामले के कारण वह दबाव में था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सहायक निदेशक कामरन फैजल फैडरल लॉज में अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिले। प्राथमिक जांच से लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की। इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख बिन यामीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अंत्यपरीक्षण के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। फैजल का शव अंत्यपरीक्षण के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया है। वह उन दो अधिकारियों में एक थे जो बिजली परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के सिलसिले में पिछले साल एनएबी को प्रधानमंत्री एवं 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अशरफ के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है जब वह बिजली मंत्री थे। बुधवार को शीर्ष अदालत ने एनएबी को अशरफ एवं अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहने वाले एनएबी प्रमुख फासिह बुखारी ने फैजल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। खबरिया चैनल जियो न्यूज के अनुसार एनएबी के सूत्रों ने कहा कि फैजल जांच के सिलसिले में दबाब में थे। उन्होंने अपने वरिष्ठों से इस मामले की जांच से मुक्त करने की गुजारिश की थी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:41 AM
स्वामी विवेकानंद की जयंती लाएगी जागरूकता : मुखर्जी
राष्ट्रपति ने स्वामीजी के दिखाए पथ पर चलने का किया आह्वान

कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उम्मीद जताई है कि स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती मानवता के कल्याण, प्रगति और प्रबोधन में उनके महान योगदान एवं बलिदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। उत्तर कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास पर मुखर्जी ने कहा कि स्वामीजी का तार्किकता एवं सार्वभौमिकता का संदेश आज की दुनिया में प्रासंगिक है। यह जाति, धर्म, लिंग या राष्ट्रीयता से परे सभी लोगों के लिए है। राष्ट्रपति ने लोगों से आह्वान किया कि स्वामीजी ने जिन उद्देश्यों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर कर दी उनके प्रति लोगों को आज फिर से प्रतिबद्ध करने की जरूरत है। स्वामीजी ने धर्म का सार्वभौमिक सिद्धांत के रूप में चित्रण किया और इसे काफी समय से चले आ रहे अंधविश्वास, हठधर्मिता एवं असहिष्णुता से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वामीजी देश के महान सपूत एवं दृष्टा थे जिन्होंने धर्म को ‘बोध का विज्ञान’ माना और वह मानते थे कि धर्म और आधुनिक विज्ञान विरोधाभासी होने के बजाए एक-दूसरे के पूरक हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि 1893 में विश्व धर्म संसद में अपने भाषणों और इसके बाद अमेरिका एवं इंग्लैंड में अपने कार्यों से महान संत ने आधुनिक जीवन की समस्या सुलझाने में भारत के प्राचीन दर्शन एवं आध्यात्मिक संस्कृति की सार्वभौमिक महत्ता को दर्शाया।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:42 AM
प्रियंका ने अपनी मां के क्षेत्र में कांग्रेसियों के कसे पेच
रायबरेली में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं ब्लाक व नगर अध्यक्षों के साथ बैठक कर समीक्षा की

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं ब्लाक व नगर अध्यक्ष को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन की प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को बैठक कर समीक्षा की और आवश्यक सुझाव दिए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने बताया कि एक गेस्ट हाउस मे यह बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने की। इस बैठक में प्रियंका ने जिला कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें सौंपे गए दायित्वों के बारे मे जानकारी हासिल की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें जो भी दायित्व सौपा गया है उसके निर्वहन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग अपना काम ईमानदारी के साथ मिलजुलकर करें, जिससे कि जिले की आम जनता को विकास योजनाओ का सही लाभ मिल सके और पार्टी को मजबूती मिले। इस अवसर पर उन्होंने संगठन के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव भी दिए। बैठक मे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने भी पार्टी पदाधिकारियो को कई आवश्यक सुझाव दिए।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:43 AM
सीमा पार से औपचारिक प्रस्ताव आने पर ही अपना रुख स्पष्ट करेंगे : खुर्शीद

जयपुर। भारत ने नियंत्रण रेखा पर पिछले कई दिनों से व्याप्त तनाव को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता की पेशकश को सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम बताया, लेकिन साथ ही कहा कि इस बारे में औपचारिक प्रस्ताव आने पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। यहां आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस चिंतन शिविर में आए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार की इस पेशकश के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह एक सकारात्मक, अच्छी और स्वागत योग्य पेशकश है, लेकिन सीमापार से इस बारे में कोई औपचारिक प्रस्ताव आने पर ही हम इसपर आगे विचार करेंगे। चिंतन शिविर में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के पास हाल ही में की गई उकसाऊ और बर्बर कार्रवाइयों पर चर्चा होने की संभावना के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि चर्चा के दौरान यह विषय उठा तो इस पर विचार किया जाएगा। इस सवाल पर कि इस सम्बंध में क्या कोई दस्तावेज या प्रस्ताव पारित होगा उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि चिंतन शिविर मे इस विषय को किस तरह से उठाया जाता है या चर्चा की जाती है। गौरतलब है कि चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने ‘आगमन वीजा’ के क्रियान्वान को टाल दिया है। साथ ही हॉकी इंडिया लीग में भाग लेने आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया। महिला विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी के कारण भी इसका भारत में होना मुश्किल लग रहा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा था कि डीजीएमओ स्तर की दस मिनट की बातचीत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ है। यह बातचीत भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल अशफाक नदीम के बीच हुई थी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:44 AM
अगला चुनाव राहुल के नेतृत्व मे लड़ना तय : निरुपम

जयपुर। कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व मे लड़ेगी, यह तय हो चुका है। चिंतन शिविर मे भाग लेने आए निरुपम से आगामी चुनाव में पार्टी की बागडोर राहुल गांधी को देने के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तय हो चुका है कि आगामी लोकसभा चुनाव राहुल के नेतृत्व मे लड़ा जाएगा। चिंतन शिविर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुद्दे पर चर्चा की संभावनाओं के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए मोदी बड़ा मुद्दा नहीं हैं। मोदी का असर गुजरात में ही है बाहर के क्षेत्र में उनका प्रभाव नहीं है। भाजपा के लोग भी कहते हैं कि मोदी जब भी अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार करने गए वहां भाजपा हारी है। गठबंधन की राजनीति के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन की राजनीति के युग में दूसरे दलों के साथ कैसे रहा जाए और खुद को कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा शिविर में होना स्वाभाविक है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर शिविर मे पाकिस्तान पर चर्चा के बारे मे पूछे पश्न पर उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्टñीय सम्बंधो पर चर्चा के समय इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:45 AM
येदियुरप्पा भाजपा से बनाए रहेंगे दूरी
मिलकर सरकार बनाने की संभावना से किया इन्कार

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री और कनार्टक जनता पार्टी (केजेपी) के नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की किसी भी संभावना से शुक्रवार को साफ इन्कार कर दिया। केजेपी के चुनावी कार्यालय का यहां उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार बनाने के लिए केजेपी का भाजपा के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता। उनमें से कुछ लोग जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अपने दम पर केजेपी की सरकार बनाने का है। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि सरकार बनाने के लिए किसी अन्य दल से भी गठजोड़ करने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में था तो उसे दक्षिणी भारत में सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध था और मैंने ऐसा किया भी। अब मैं केजेपी को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मुझे विश्वास है कि मैं ऐसा करने में सफल रहूंगा। येदियुरप्पा ने कहा कि वे 23 जनवरी के बाद किसी राजनीतिक बदलाव की अपेक्षा नहीं रखते और ना ही वे ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर जद (एस) और कांग्रेस पार्टी सरकार को अस्थाई करने के लिए तैयार ही हैं तो मैं भला यह कोशिश क्यों करूं? अपने समर्थक नेहरू ओलेकर के बयान के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ओलेकर ने कहा था कि 20 विधायक और चार मंत्री 23 जनवरी को केजेपी में शामिल हो जाएंगे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 12:55 AM
क्या मुंबई पुलिस की पहल को है सरकारी मंजूरी
‘मिशन मृत्युंजय’ को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा चव्हाण को पत्र

मुंबई। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या मुम्बई पुलिस की पहल ‘मिशन मृत्युंजय’ को सरकार की अनुमति प्राप्त है। अपराधों, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों का पता लगाने में पुलिस की मदद के लिए छात्रों को शामिल करने के लिए मुम्बई पुलिस ने इस तरह की पहल आरंभ की है। मुख्यमंत्री चव्हाण को लिखे पत्र में आयोग के प्रमुख मुनाफ हाकिम ने कहा कि उन्हें मुम्बई पुलिस की पहल के बारे में मीडिया में आई खबरों से पता लगा। हाकिम ने पिछले हफ्ते यहां एक समारोह में मुम्बई पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन मृत्युंजय’ के बारे में छपी एक खबर का उल्लेख किया। उन्होंने एक रिपोर्ट का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि योजना आपराधिक और आतंकी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हाकिम ने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज में ‘मिशन मृत्यंजय क्लब’ स्थापित किया जाएगा। आयोग जानना चाहता है कि क्या सरकार ने ऐसी योजना शुरू करने को मंजूरी दी है। उन्होंने यह उल्लेख करते हुए पुलिस का हवाला दिया कि 1992 के दंगों के दौरान मुम्बई में हथियार एवं गोला बारूद चुंगी नाकों पर भ्रष्टाचार की वजह से पहुंचा था। आज भी भ्रष्टाचार के चलते फर्जी राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र और पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 01:14 PM
जयललिता ने संप्रग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की

चेन्नई। संप्रग सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने आज घोषणा की कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता 24 जनवरी को राज्य भर में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे । वे डीजल के मूल्यों एवं रेल भाड़े में बढ़ोतरी सहित राज्य के अधिकारों से ‘इंकार’ करने को लेकर विरोध करेंगे । अन्नाद्रमुक प्रमुख ने घोषणा की कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले की अधिसूचना में विलंब, राज्य को अतिरिक्त बिजली देने और कोष आवंटन से इंकार को लेकर सड़कों पर उतरने का फैसला किया गया । उन्होंने एक बयान में कहा कि जिला मुख्यालयों में पार्टी की श्रम शाखा प्रदर्शन का आयोजन करेगी । पेट्रोलियम उत्पादों और रेल भाड़े में बार-बार वृद्धि के खिलाफ भी यह प्रदर्शन आयोजित किया गया है । जयललिता ने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार राज्यों के अधिकारों को कम करने पर तुली है जिससे संविधान के संघीय ढांचे को नुकसान होगा । वह गैर कांग्रेस शासित राज्यों के न्यायोचित मांगों को भी खारिज कर रही है ।’ उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से वह कावेरी न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले को अधिसूचित करने के मुद्दे पर चुप है । उन्होंने कहा कि संप्रग का मुख्य सहयोगी द्रमुक ‘स्वार्थ’ के चलते चुप है । केंद्र की संप्रग सरकार को निशाना बनाने का कोई भी अवसर नहीं चूकने वाली जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘तानाशाही गठबंधन’ के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहने की अपील की।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 01:38 PM
राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के औपचारिक ऐलान का कांग्रेस ने दिया संकेत

जयपुर। कांग्रेस नेताओं ने आज संकेत दिया कि यहां हो रहे पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर के बाद रविवार को कांग्रेस महासमिति की बैठक में राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की औपचारिक घोषणा हो सकती है । पार्टी के युवा नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल पहले ही बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं और कई बडे फैसले करते आ रहे हैं । यहां चल रहे चिन्तन शिविर में भी लगभग 60 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी उन्हीं की पहल का नतीजा है । जब कहा गया कि राहुल अनौपचारिक रूप से पार्टी में नंबर दो हैं और अधिकतर बडे फैसलों में वह शामिल होते हैं लेकिन औपचारिक रूप से उनके द्वारा पार्टी की अगुवाई करने की घोषणा कब होगी तो सिंधिया का जवाब था, ‘कल तक इंतजार कीजिए।’ गौरतलब है कि 18 जनवरी से शुरू हुए दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद रविवार को कांग्रेस महासमिति की बैठक होनी है और बैठक के अंत में अन्य बातों के अलावा राहुल की भूमिका को लेकर भी बडे फैसले हो सकते हैं। एक अन्य वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने भी इसी तरह का आभास देते हुए कहा कि राहुल को और बड़ी भूमिका दिये जाने की सभी लोगों की भावनाओं को देखते हुए ‘कल कोई फैसला हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को करना है और खुद राहुल को भी तय करना है कि वह क्या चाहते हैं । शुक्ला ने कहा कि यह लगभग निश्चित है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की अगुवाई राहुल ही करेंगे । इस सवाल पर कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है, शुक्ला ने कहा कि ये सब बातें बाद में देखने की हैं और पार्टी अध्यक्ष इस बारे में फैसला करेंगी लेकिन यह तय है कि वह आने वाले दिनों में बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं । एक अन्य युवा नेता एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि हम सबकी भावना है कि राहुल को पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए और हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की इस तीन दिवसीय बैठक में ऐसा कोई औपचारिक फैसला किया जाएगा । जितिन प्रसाद ने कहा, ‘नि:संदेह राहुल हमारे नेता हैं और वह वर्ष 2014 में पार्टी और देश दोनों की अगुवाई करेंगे।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल परोक्ष रूप से पहले से ही पार्टी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि वह प्रत्यक्ष रूप से ऐसा करना शुरू करें । पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘‘राहुल पहले से ही हमारे नेता हैं। हमारे पास एक स्थिर नेतृत्व है, जिसका हमें गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में हमेशा से स्थिर नेतृत्व रहा है और अगर पार्टी तथा जनता के बीच संवाद में कोई कमी आई है तो उसे दूर किया जाएगा।’ मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘पार्टी पूरी तरह से राहुल के साथ है। लेकिन पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने को लेकर वह खुद ही फैसला करेंगे। हमारे लिए जनता का सशक्तिकरण प्राथमिकता है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’ अय्यर ने कहा, ‘जहां तक भाजपा का सवाल है तो वह इस तरह के चिंतन शिविर आयोजित नहीं कर सकती है क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कठपुतली है।’ मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन जनता से संवाद बनाए जाने की जरूरत है।’ वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने राहुल को और बड़ी भूमिका दिए जाने के सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से ही नयी पीढी को वरीयता देती आई है। इसीलिए पार्टी के पास पहले से ही नया नेतृत्व सदैव तैयार रहता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसी कड़ी में यहां हो रहे चिंतन शिविर में इस बार युवाओं को खास तौर पर बड़ी संख्या में बुलाया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि शिविर की समूह चर्चाओं में यह प्रतिनिधि बढ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। चीजों को वैज्ञानिक रूप से देख रहे हैं और पेश कर रहे हैं। वह चर्चाओं में ठोस सुझाव दे रहे हैं, जिससे पार्टी को आगामी रणनीति बनाने में काफी मदद मिल रही है।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 02:48 PM
ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर में धमाके। आयकर भवन के गेट पर एक के बाद एक हुए दस धमाके। इस भवन में ठहरे हुए हैं चिंतन शिविर में आए कांग्रेस के अनेक नेता।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:04 PM
अमेरिका में 32 लाख दर्शकों ने देखा आर्मस्ट्रांग का साक्षात्कार : ओप्रा नेटवर्क

लॉस एंजिलिस। चर्चित एंकर ओप्रा विन्फ्रे के सामने साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग के डोपिंग के कबूलनामे को अमेरिका में करीब 32 लाख दर्शकों ने देखा। ओप्रा के केबिल नेटवर्क ने कल एक बयान में कहा कि यह दिवंगत गायिका व्हिटनी हयूस्टन के परिजनों से मार्च 2012 में ओप्रा की बातचीत के बाद ‘ओडब्ल्यूएन’ नेटवर्क पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। इन आंकड़ों में अमेरिका के अलावा अन्य देशों के दर्शकों या पुन:प्रसारण देखने वालों की संख्या शामिल नहीं है। ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ ने इस रेटिंग को बहुत शानदार बताया। गौरतलब है कि सात बार टूर दि फ्रांस का खिताब जीतने वाले आर्मस्ट्रांग ने चर्चित एंकर ओप्रा विन्फ्रे के सामने साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की बात कबूली है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:04 PM
हिंदू चैतन्य शिविर में शामिल होने पहुंचे आरएसएस प्रमुख

विजयवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ‘हिंदू चैतन्य शिविर’ में भाग लेंगे। यह शिविर हिंदुत्व और आरएसएस की गतिविधियों के बारे में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित होगा। आज सुबह यहां आने के बाद भागवत रेलवे स्टेशन पर उतरे तो उनका स्वागत करने के लिए आरएसएस नेता गोकराजू गंगा राजू, मस्तान राव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। तीन दिनों तक चलने वाला यह ‘हिंदू चैतन्य शिविर’ कल गुंटूर मेें मंगलगिरि के पास शुरू हुआ, जिसमें बीस हजार से ज्यादा संघ कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। आरएसएस के सूत्रों के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू भी इस शिविर में भाग ले रहे हैं। कल इस शिविर का समापन हो जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:04 PM
डाक टिकटों के लिए सुझाव आमंत्रित

नई दिल्ली। डाक विभाग ने आम लोगों के बीच ‘डाक टिकट संग्रह’ के शौक को बढावा देने के लिए 2014 में जारी होने वाले स्मारक डाक टिकटों पर चित्रण के वास्ते नए विषयों पर आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। टिकट संग्रह को टिकटों और डाक के इतिहास के अध्ययन के तौर पर जाना जाता है। संचार एवं आईटी मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय डाक ने नए विषयों के लिए आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं जिन्हें 2014 में जारी होने वाले स्मारक टिकटों पर चित्रित किया जाएगा।’ ये सुझाव 15 फरवरी, 2013 तक भेजे जा सकते हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:05 PM
आज भी उठी अगला लोकसभा चुनाव राहुल की अगुवाई में लड़े जाने की मांग

जयपुर। कांग्रेस के चिन्तन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी में और बड़ी भूमिका दिए जाने तथा अगला लोकसभा चुनाव उनकी अगुवाई में लड़े जाने की मांग आज भी यहां जोर शोर से उठाई गई। चिंतन शिविर के दूसरे दिन चर्चा शुरू होने से पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा ‘राहुल पहले से ही हमारे नेता हैं। हमारे पास एक स्थिर नेतृत्व है, जिसका हमें गर्व है।’ उन्होंने कहा ‘कांग्रेस में हमेशा से स्थिर नेतृत्व रहा है। और अगर पार्टी तथा जनता के बीच संवाद में कोई कमी आई है तो उसे दूर किया जाएगा।’ मणिशंकर अय्यर ने कहा ‘पार्टी पूरी तरह से राहुल के साथ है। लेकिन पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने को लेकर वह खुद ही फैसला करेंगे। हमारे लिए जनता का सशक्तिकरण प्राथमिकता है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’ अय्यर ने कहा ‘जहां तक भाजपा का सवाल है तो वह इस तरह के चिंतन शिविर आयोजित नहीं कर सकती है क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कठपुतली है। ’ पार्टी के एक अन्य उभरते युवा नेता जितिन प्रसाद ने कहा ‘नि:संदेह राहुल हमारे नेता हैं और वह वर्ष 2014 में पार्टी और देश दोनों की अगुवाई करेंगे।’ मिलिंद देवड़ा ने कहा ‘सरकार अच्छा काम कर रही है। लेकिन जनता से संवाद बनाए जाने की जरूरत है।’ वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने राहुल को और बड़ी भूमिका दिए जाने के सवाल पर कहा ‘कांग्रेस हमेशा से ही नयी पीढी को वरीयता देती आई है। इसीलिए पार्टी के पास पहले से ही नया नेतृत्व सदैव तैयार रहता है।’ उन्होंने कहा ‘इसी कड़ी में यहां हो रहे चिंतन शिविर में इस बार युवाओं को खास तौर पर बड़ी संख्या में बुलाया गया है।’ उन्होंने कहा ‘यह देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि शिविर की समूह चर्चाओं में यह प्रतिनिधि बढ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। चीजों को वैज्ञानिक रूप से देख रहे हैं और पेश कर रहे हैं। वह चर्चाओं में ठोस सुझाव दे रहे हैं, जिससे पार्टी को आगामी रणनीति बनाने में काफी मदद मिल रही है।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:06 PM
प्रदर्शनकारियों की धमकी से बढाई सुरक्षा

जयपुर। राजस्थान मे राजपूत करणी सेना और अंजुमन ए हैदरी की ओर से कांग्रेस चिंतन शिविर स्थल पर प्रदर्शन की धमकी के मद्देनजर आज सुरक्षा व्यवस्था और कडी कर दी गई। þ करणी सेना द्वारा राजपूतों को आरक्षण सहित पांच सूत्नी मांगों को लेकर आज चिंतन शिविर स्थल पर प्रदर्शन करने की धमकी दी गई है। करणी सेना ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा भी की है। इस धमकी के बाद शिविर स्थल पर सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये गये है। अंजुमन ए हैदरी संगठन ने भी वक्पं सम्पत्ति के दस्तावेज में हेरापेंरी करने वाले भूमाफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्नी कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शिविर स्थल पर प्रदर्शन की धमकी दी है। संगठन के सचिव बहादुर अब्बास नकवी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता आज दोपहर में शिविर स्थल पर प्रदर्शन करेंगे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 03:07 PM
प्रधानमंत्नी ने पार्टीजनों को समझाया, पाक के साथ जंग कोई समाधान नहीं

जयपुर। प्रधानमंत्नी मनमोहन सिंह ने कांग्रेस चिंतन शिविर मे विदेश नीति पर विचार मंथन कर रहे कांग्रेसियों को समझाया कि पाकिस्तान के साथ युद्ध कोई बेहतर समाधान नहीं है और उसके साथ बातचीत जारी रखने मे पूरे दक्षिण एशिया को व्यापक फायदे होगा । भारत और विश्व विषय पर विचार विमर्श कर रहे समूह के सूत्नो ने बताया कि पार्टी के अनेक नेता पाकिस्तान को कठोर संदेश देने की वकालत कर रहे थे और उनका कहना था कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से सरकार की कमजोर छवि सामने आ रही है और विपक्ष इसका राजनीतिक लाभ उठा रहा है। उनका कहना था कि नियंत्नण रेखा पर हाल ही मे एक जवान का सिर काटने की घटना से सरकार की छवि को गहरा आघात लगा है और पाकिस्तान को सबक सीखाये जाने की जरूरत है। कुछ नेताओं ने पाकिस्तान पर सीमित ढंग से सैन्य कार्रवाई करने का भी सुझाव दिया। उनका कहना था कि पाकिस्तान के मामले मे देश का सैन्य नेतृत्व और राजनीतिक नेतृत्व अलग अलग खडा दिखाई दे रहा है। सूत्नो के अनुसार प्रधानमंत्नी ने कहा कि पाकिस्तान को कू टनीतिक और राजनीतिक स्तर पर कठोर जवाब दिया जायेगा लेकिन सैन्य कार्रवाई या किसी तरह की जंग होना कोई समाधान नहीं है। इस संदर्भ मे उन्होने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओ की आने वाली समय मे होने वाले वापसी का हवाला दिया औरा अगले दो साल की सुरक्षा की स्थिति का खाका पार्टीजनो को समझाया। पाकिस्तान के भीतर हो रहे राजनीतिक घटनाक्रमो की झलक भी उन्होंने पार्टीजनों को दी और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए पटरी पर रखने के महत्व से उन्हे अवगत कराया। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की वकालत कर रहे सुर भी नरम पड गये।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:07 PM
प्रधान अध्यापक ने बच्चों से साफ कराए शौचालय

बालाघाट (म.प्र.)। वारासिवनी तहसील के रजेगांव में माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक धूरनलाल सोनविरसे द्वारा 15 बच्चों के साथ मारपीट करने और उनसे शौचालय साफ करवाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला उस समय सामने आया जब बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया। बच्चों के माता पिता ने जब उनसे जानना चाहा तो बच्चों ने बताया कि प्रधान अध्यापक ने 16 जनवरी को उनके साथ मारपीट करने के साथ ही जबर्दस्ती शौचालय की सफाई भी करवाई। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अनेक पालकों ने कल स्कूल के सामने प्रदर्शन कर प्रधान अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। वारासिवनी के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने इस मामले की शिकायत सामने आने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:08 PM
दिल्ली की दामिनी का नाम सार्वजनिक करने के लिए माफी मांगें लालू

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने दिल्ली मे सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पारा मेडिकल छात्ना का नाम सार्वजनिक करने के लिये राष्टñीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कड़ी आलोचना की और उनसे इस गलती के लिए महिलाओ से माफी मांगने की मांग की। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने आज यहां कहा कि श्री यादव ने कल कोलकाता मे दिल्ली की दामिनी का नाम और पता सार्वजनिक कर उसके परिजनों को मानसिक प्रताड़ना दी है। उन्होने कहा कि यादव कोलकाता मे महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम मे हिस्सा लेने पहुंचे थे, लेकिन जिस तरह का वक्तव्य उन्होंने दिया, वह न सिर्फ शर्मसार करने वाला है बल्कि महिला समाज को अपमानित करने वाला भी है। सिंह ने कहा कि सभी जानते है कि कानून में दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर करने की इजाजत नही है, लेकिन कानून और संविधान को बारम्बार अंगूठा दिखाना यादव की आदत रही है। उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह का बयान न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:11 PM
केंद्रीय जल आयोग का अधिकारी बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जल आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि अधिकारी की नौकरानी का आरोप है कि वह पिछले एक साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। बीती रात विकासपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। नौकरानी जबलपुर की रहने वाली है। उसका आरोप है कि अधिकारी एक साल से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। पुलिस से नौकरानी ने कल संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:12 PM
बस कंडक्टर ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की
पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया

मुंबई। एक चार वर्षीय लड़की से स्कूल बस के कंडक्टर ने कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की और गड़बड़ी से कंडक्टर के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया। शहर के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने कहा कि बस कंडक्टर रमेश राजपूत ने मंगलवार को दोपहर में उप नगरीय जुहू में लड़की के साथ छेड़छाड़ की । इस घटना के समय बच्चों को घर छोड़ा जा रहा था । पुलिस ने कहा कि के जी की छात्रा सबसे अंत में छोड़े जाने की वजह से बस में अकेली थी । कंडक्टर ने एक महिला सहायक के उपस्थिति में लड़की के साथ छेड़छाड़ की। महिला सहायक ने इस अशोभनीय व्यवहार का विरोध किया। यह मामला बुधवार को सामने आया जब पीड़िता ने अपने पिता को इस घटना के बारे में बताया और उन्होंने स्कूल के अधिकारियों से इस घटना के बारे में बताया। सिंह ने कहा, ‘बलात्कार या बलात्कार के प्रयास का कोई मामला नहीं है। हम अपनी गलती को सुधार रहे हैं।’ मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अंबादास पोटे ने कहा, ‘गलती से आईपीसी की धारा 376 लगाई गई थी और हम अदालत की अनुमति से इसे हटाने पर विचार कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:13 PM
नागपुर के पास गांव में किशोरी से सामूहिक बलात्कार

नागपुर। समीपवर्ती नावरगांव में डकैतों के समूह ने 18 वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पांच-छह डाकुओं के एक गिरोह ने कल रात आठ से दस बजे के बीच ग्रामीण नागपुर के कूही तालुका के अंतर्गत आने वाले नावरगांव की झोंपड़ियों पर धावा बोला था। इस गिरोह के लोग 25 से 30 वर्ष की उम्र के थे। ग्रामीण नागपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि डाकुओं ने गांव के निवासियों के साथ मारपीट करने के बाद लड़की के साथ दुराचार किया। शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी डाकू पारधी समुदाय के हैं और उनका पता लगाने के लिए खोज जारी है। इससे पहले भी वे पास के गांवों में डकैती के प्रयास कर चुके हैं। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:13 PM
छात्ना को जबरन ले जाने के प्रयास को विफल करने वाला युवक घायल

सतना। प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्न मे एक कालेज छात्ना को बदमाशो के चंगुल से बचाने प्रयास मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्नों के अनुसार कल जिले के बैरहना गांव के पास एक कालेज छात्ना को बदमाशो ने जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच अखिलेश सिंह नामक एक युवक ने बहादुरी का परिचय देते हुए छात्ना को बदमाशो से बचा लिया। लेकिन बचाने के प्रयास मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छात्ना की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:13 PM
नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने के आरोप में पांच को उम्र कैद

सागर (मप्र)। जिला अदालत ने शाहगढ तहसील में दो साल पहले एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने के मामले में पांच आरोपियों को दोषी मानकर उम्रकैद व एक-एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने मामले के ही एक अन्य आरोपी के नाबालिग होने की वजह से बाल न्यायालय में मामला चलाने का फैसला दिया है। अभियोजन के मुताबिक 13 मार्च 2010 को शाहगढ में गीता विश्वकर्मा जब शाम के वक्त शौच के लिए घर से बाहर गई थी तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में ही पकड़ कर उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। आग में बुरी तरह झुलसी लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोपियों ने हरिशंकर विश्वकर्मा से खेती संबंधी विवाद के चलते बदला लेने की नीयत से उसकी लड़की को अपना निशाना बनाया था। तिवारी के मुताबिक पुलिस ने शुरुआत में इस मामले में केवल दो लोगों को आरोपी बनाया था, लेकिन सुनवाई के दौरान मृतका की मां और पिता एवं उसके नाबालिग भाइयों की गवाही पर चार अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया। मामले की सुनवाई के बाद द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जे.पी.सिंह ने कल सुनाये अपने फैसले में मुख्य आरोपी अशोक कुचबंदिया सहित मोहम्मद खान, सूरज रैकवार, मुकुंदी अहिरवार और हल्काई अहिरवार :सभी निवासी शाहगढ: को दोषी मानते हुए उम्रकैद और एक-एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:14 PM
गोवा बलात्कार मामला : अधिकारी की ‘गैरसंवेदनशील टिप्पणी’ की जांच

पणजी। गोवा के वास्को शहर में स्कूल में बलात्कार की शिकार हुई सात वर्षीय एक छात्रा के परिवार वालों के लिए स्कूल के एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर गैरसंवेदनशील टिप्पणी किए जाने की जांच शुरू कर दी गई है। यह जांच स्कूल प्रबंधन कर रहा है। स्कूल चलाने वाले मारमुगाओ बंदरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष पी. मारा पांडियन ने कहा है कि लड़की के पिता के दावे के बाद एक जांच शुरू कर दी गई है। एक बयान में पिता ने दावा किया कि प्रबंधन के एक अधिकारी ने पीड़िता के बारे में कथित गैरसंवेदनशील बयान दिया था। प्रबंधन के अधिकारी ने कथित रूप से कहा था, ‘ऐसा नहीं लगता है कि आपकी (पीड़िता के पिता) बेटी को बहुत ज्यादा पीड़ा है।’ पांडियन ने कहा, ‘लड़की के पिता द्वारा लगाए गए इस आरोप की निश्चित रूप से जांच कर रहे हैं कि इस तरह का बयान दिया गया या नहीं।’ उल्लेखनीय है कि सात वर्षीय लड़की के साथ 14 जनवरी को स्कूल के शौचालय में बलात्कार किया गया था, जिसके खिलाफ परिवार के लोगों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दोषी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:15 PM
पुलिस अधिकारी द्वारा महिला आरक्षक के साथ छेड़खानी

भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिण्ड के पुलिस कन्ट्रोल रूम में पदस्थ एक विधवा महिला आरक्षक द्वारा कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक एम.एल. शर्मा पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला आरक्षक द्वारा की गई शिकायत की जांच कर रहे उपनिरीक्षक एवं जांच अधिकारी गिरीश कबरेती ने आज यहां बताया कि महिला आरक्षक मालती ने कंट्रोल रूम प्रभारी पर चार पांच माह से यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और उसके पास बैठकर अश्लील फब्तियां कसने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला आरक्षक ने कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी के द्वारा की जा रही हरकतों की शिकायत उसकी पत्नी से भी की थी, ताकि वह अपने पति पर अंकुश लगा सके, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी आरोपी प्रभारी अधिकारी की हरकतों मे कोई सुधार तो आया नहीं, बल्कि उनकी हरकतें बढ़ती ही जा रही थी, जिससे मजबूर होकर पीड़ित महिला आरक्षक को शिकायत दर्ज करानी पड़ी। पीड़ित महिला आरक्षक का कहना है दो दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में ही आरोपी द्वारा उसके साथ अकेली पाकर अश्लील हरकतें की तो उसके द्वारा शोर मचाने पर सीएसपी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उसे बचाया गया। महिला आरक्षक मालती ने कहा है कि यदि उसे अपने ही वरिष्ठ अधिकारियो की ओर से न्याय नहीं मिला, तो वह न्यायालय की शरण में जाएगी। पीड़ित महिला आरक्षक का कहना है कि रक्षक ही भक्षक का काम करने लगेंगे, तो जनता का विश्वास पुलिस से पूरी तरह उठ जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:15 PM
कांग्रेस की चिंता युवाओं के लिए नहीं बल्कि राहुल को लांच करने की है: भाजपा

नई दिल्ली। कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि पिछले नौ साल से सत्ता में रहते युवाओं और बेरोजगारी के बारे में कुछ नहीं करने वाली सत्तारूढ पार्टी अब अपनी चिंतन बैठक में इन मुद्दों पर चिंता जाहिर कर रही है। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी दरअसल राहुल गांधी को युवा मतदाताओं के बीच पेश करने को लेकर फिक्रमंद है । भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘जयपुर में कल चिंतन शिविर के क्रियाकलापों से यह साफ है कि आत्मावलोकन कम और चिंता ज्यादा है। सोनिया गांधी ने युवा और मध्य वर्ग के लिए चिंता जताई है। नौ वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद सोनिया गांधी ने अपनी आकांक्षाओं की बात की।’ भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस युवाओं से जुड़ने के लिए ये मुद्दे शायद इसलिए उठा रही है क्योंकि उसकी योजना राहुल गांधी को 2014 के चुनाव में नेता के रूप में पेश करने की है। प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस में राहुल गांधी को बड़ी भूमिका देने को लेकर चर्चा हो रही है लेकिन बड़ी जिम्मेदारी देने की बात नहीं हो रही। यह चिंता युवाओं के लिए है या राहुल गांधी के लिए है।’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि आबादी का 51 प्रतिशत हिस्सा 25 वर्ष से कम उम्र का है और 65 प्रतिशत लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। युवाओं की इतनी बड़ी आबादी है और फिर भी सोनिया गांधी ने नौ साल बाद अब जाकर उनके लिए चिंता जताई है।’ भाजपा ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने युवाओं का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि अगले कुछ समय में आम चुनाव होने हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:16 PM
भाजपा नेताओं में नहीं है एकमत : अय्यर
पार्टी में खींचतान को कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई की संज्ञा दी

जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नेतृत्व को लेकर हो रही खींचतान को कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई की संज्ञा देते हुए कहा है कि कांग्रेस को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे का कोई डर नहीं है। कांग्रेस चिंतन शिविर में भाग लेने यहां आए अय्यर ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इसकी लड़ाई चल रही है। यह सुना जा रहा है कि भाजपा मोदी को आगे लाएगी, अगर ऐसा हुआ तो कांगे्रस को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पडेगी। मोदी का प्रभाव गुजरात तक ही सीमित है। अय्यर ने भाजपा को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कठपुतली बताते हुए कहा कि भाजपा अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले सकती। हमने कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित किया है, लेकिन भाजपा ऐसा करने की सोच भी नहीं सकती। कांग्रेस ने सत्ता और संगठन के बीच बढ़ती दूरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे जनाधार घटा है। संगठन पर विशेष जोर देने की जरूरत है। गठबंधन को आज की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि अब अकेला चलने का समय नहीं रहा है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:17 PM
भाजपा ने मणिशंकर अय्यर के बयान की निंदा की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भाजपा में नेतृत्व को लेकर कुत्ते बिल्ली की लड़ाई होने संबंधी बयान की आज कड़ी भर्त्सना की। रिपोर्टों के अनुसार अय्यर ने जयपुर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वे भाजपा को प्रधानमंत्री घोषित करने को कहें। भाजपा नेता हमेशा कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ते रहते हैं। अय्यर ने यह भी कहा कि यदि भाजपा नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है, तो कांग्रेस को कुछ करने की जरूरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि राष्टñीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिखर जाएगा और कांग्रेस स्वत: जीत जाएगी। भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अय्यर राज्यसभा में बुद्धिजीवी वर्ग में मनोनीत किए गए हैं। इसलिए उन्हें अपने शब्दों के प्रति सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अय्यर अगर अपनी प्रतिष्ठा नहीं बनाए रखेंगे, तो उनके सर्वश्रेष्ठ सांसद अवार्ड पर सवाल उठने लगेंगे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 04:17 PM
दो पुरुषों ने एक ही महिला को अपनी पत्नी बताया

रायसेन । अनुविभागीय दंडाधिकारी लाखन सिंह टेकाम की अदालत में उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई, जब दो व्यक्तियों ने एक ही महिला का पति होने का दावा किया। उक्त महिला श्यामाबाई (परिवर्तित नाम) ने नूरगंज निवासी भैयालाल से तीन साल पहले शादी की थी। कुछ समय तो ठीक चला, लेकिन बाद में श्यामाबाई महेश मीना के साथ चली गई और दोनों कुछ समय तक पति पत्नी के रूप में खानपुर में रहे। लेकिन यह स्थिति भी अधिक समय तक कायम नहीं रही और श्यामाबाई एक बार फिर अपने घर लौट आई और भैयालाल के साथ रहने लगी। श्यामाबाई के जाने के बाद महेश ने श्यामाबाई को अपनी पत्नी बताते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी की अदालत में एक आवेदन देकर पत्नी को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने महिला का ढूंढ निकाला और उसे अदालत में पेश किया। अदालत में महेश कोई ऐसा दस्तावेज पेश नहीं कर पाया जिससे सिद्ध होता कि श्यामाबाई के साथ उसकी शादी हुई थी, जबकि भैयालाल ने अपनी शादी के दस्तावेज अदालत में पेश किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने श्यामाबाई को उसके पहले पति भैयालाल को सौंप दिया जबकि श्यामाबाई ने भी अपने पहले पति के साथ रहने की ही इच्छा व्यक्त की।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 09:31 PM
दो दिन के चिन्तन के बाद कल जारी होगा कांग्रेस का जयपुर घोषणापत्र

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव, संगठन की एकजुटता और मजबूती, देश विदेश के तमाम मुद्दों पर दो दिन के गहरे चिन्तन के बाद कांग्रेस कल जयपुर घोषणापत्र जारी करेगी । आज शाम संपन्न चिन्तन शिविर में इस बार युवा नेताओं की जबर्दस्त भागीदारी रही और इसका श्रेय राहुल को दिया गया । कांग्रेस में नयी पीढी के नेताओं को जिम्मेदारी देने के लिहाज से यह शिविर काफी महत्वपूर्ण होगा । शिविर में पार्टी में सभी स्तरों के पदों पर मनोनयन की संस्कृति समाप्त कर ‘राहुल गांधी माडल’ की तर्ज पर चुनाव कराने, गठबंधन की मजबूरी समाप्त करने के लिए राज्यों में पार्टी को मजबूत करने और महिलाओं के खिलाफ बर्बर घटनाओं को रोकने के लिए कानून को और कडा बनाये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर आम राय उभरकर सामने आयी । विभिन्न विषयों पर पांच उपसमूहों में दो दिवसीय चिन्तन शिविर की चर्चाएं समाप्त होने पर ये बात सामने आयी कि इनमें युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में चुनाव कराने के राहुल माडल को कांग्रेस में सभी पदों पर लागू किया जाए । पांचों उप समूहों की संगठन, देश विदेश, महिला, सामाजिक आर्थिक मुद्दों और राजनीतिक मुद्दों पर बनी राय को समेटकर एक मसौदा तैयार होगा और इसे जयपुर घोषणापत्र के रूप में कल जारी किया जाएगा । हाल ही में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या और उनमें से एक का सिर धड से अलग करने की घटना के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग में संतुलन बिठाने की बात करते हुए राहुल ने कहा कि कडी कार्रवाई करना और भावनात्मक होना दो अलग बातें हैं । सूत्रों ने बताया कि राहुल ने यहां चिन्तन शिविर में ‘ भारत एवं विश्व ’ विषय पर गठित उपसमूह की बैठक में शामिल होते हुए यह बात कही। इस समूह की चर्चा में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आये थे । उन्होंने चर्चा के बीच में कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कडे कदम उठाये गये हैं लेकिन हमारे फैसले भावनाओं में बहकर नहीं किए जाने चाहिए । बताया जाता है कि राहुल ने कहा कि भावनात्मक होने और कडे कदम उठाने दोनों में फर्क है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस बर्बर कार्रवाई पर हमने कडे कदम उठाये हैं लेकिन अपनी प्रतिक्रिया में भावुक नहीं हुए । चर्चा में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के सदस्य बडी संख्या में मौजूद थे । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पाकिस्तान की बर्बर कार्रवाई पर उसके खिलाफ कडे कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि इस बारे में उपसमूह का आधारपत्र थोडा हल्का है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा संदेश देना चाहिए कि हम मजबूत हैं और ऐसी घटनाओं को हल्के में लेने वाले नहीं हैं । विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पडोसी देश की ओर से पैदा की गयी ऐसी भडकाउ स्थिति में संतुलन बनाये रखना जरूरी है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस उपसमूह की चर्चा में कल शामिल हुए थे । उन्होंने कहा था कि भारत तो अपने सभी पडोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहता है लेकिन पाकिस्तान की ऐसी हरकतों के बाद ऐसा करना मुश्किल हो जाता है । इससे पहले सोनिया ने भी अपने उद्घाटन भाषण में पाकिस्तान की इस कार्रवाई के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को सभ्य आचरण के स्वीकार्य सिद्धांत का पालन करना चाहिए । संगठनात्मक सुधार पर ए के एंटनी समिति की रिपोर्ट पर चिन्तन शिविर में आम सहमति नजर आयी । इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा के उम्मीदवारों का एक साल पहले और विधानसभा के उम्मीदवारों का तीन महीने पहले नाम घोषित कर दिया जाए । इसमें यह भी कहा गया है कि टिकट देते समय पार्टी के प्रति उम्मीदवारों की वफादारी और जमीनी स्तर पर उनके कामकाज की पकड को देखा जाए । रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा या विधानसभा का दो बार चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को फिर से टिकट नहीं दिया जाए । संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन की राजनीति कम से कम करने की कोशिश होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राज्यों में खुद को मजबूत करके कांग्रेस ऐसा कर सकती है । शिविर में बलात्कारियों को मृत्युदंड देने, पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 50 प्रतिशत करने और देश की पुलिस में आमूल चूल सुधार करने की जोरदार मांग की गयी । गिरिजा व्यास की अध्यक्षता वाले ‘महिला सशक्तीकरण’ समूह में चर्चा के दौरान आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे । इससे पहले कल इस चर्चा में सोनिया भी आयी थीं और उन्होंने कहा था कि महिला सशक्तीकरण की शुरूआत घर से होनी चाहिए जहां मांएं अपने बेटों को परिवार और पडोस में महिलाओं का सम्मान करना सिखायें । इस चर्चा में जयराम रमेश ने कहा कि देश के 15 हजार थानों में से सिर्फ 400 महिला थाने हैं और इनमें से 40 प्रतिशत आंध्र प्रदेश में हैं । उन्होंने कहा कि महिला थानों की संख्या कम से कम 60 फीसदी होनी चाहिए । कांग्रेस के सचिव प्रवीण डावर ने कहा कि पुलिस बल में कम से कम 25 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी होनी चाहिए । सूत्रों ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के बारे में हुई इस समूह की चर्चा में अधिकांश सदस्यों ने बलात्कारियों के लिए सजा ए मौत का प्रावधान करने की जोरदार मांग की । चिन्तन शिविर में जिन पांच समूहों में चर्चा हुई वे ए के एंटनी के नेतृत्व वाला ‘ उभरती राजनीतिक चुनौतियां,’ दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाला ‘उभरती सामाजिक आर्थिक चुनौतियां’, गिरिजा व्यास के नेतृत्व वाला ‘ महिला सशक्तीकरण ’, आनंद शर्मा के नेतृत्व वाला ‘भारत एवं विश्व’ और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाला ‘संगठन की ताकत’ हैं । राहुल उस समय अवाक रह गये जब पार्टी के एक सांसद ने उन्हें यहां चल रहे चिन्तन शिविर में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रारंभिक भाषण पर सोशल मीडिया में बडे पैमाने पर नकारात्मक टिप्पणियों को दिखाया । संगठनात्मक विषय पर आयोजित उपसमूह की चर्चा में राहुल उपस्थित हुए थे । पार्टी सांसद शांताराम उनके पास गये और उन्हें टैबलेट दिखाया । इसमें सोशल मीडिया में सोनिया के भाषण पर 3000 से अधिक टिप्पणियां की गयी थीं । राहुल ने स्वीकार किया कि इस हालत से उबरने की जरूरत है । एक अन्य वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर ने चर्चा के दौरान कहा कि साइबर जगत में कांग्रेस के खिलाफ जबर्दस्त दुष्प्रचार हो रहा है जिसकी जवाबी रणनीति बनाने की जरूरत है । चर्चा के दौरान ये आम राय बनी कि सोशल मीडिया को चूंकि नियंत्रित नहीं किया जा सकता है इसलिए पार्टी को उसमें अपनी उपस्थिति बढानी चाहिए ताकि नकारात्मक प्रचार का प्रभावी जवाब दिया जा सके । दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत को कुछ यूरोपीय देशों को पेश आ रही आर्थिक दिक्कतों से बचाने के लिए डीजल की कीमतें नियंत्रणमुक्त करने का फैसला करने के अलावा सरकार के पास और कोई विकल्प नहीं था । उभरती सामाजिक आर्थिक चुनौतियों पर बने उपसमूह के प्रमुख सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को युक्ति बनाने की आवश्यकता बतायी । उपसमिति के सदस्यों ने युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मांग जोरदार ढंग से उठायी । आगामी लोकसभा चुनाव के बाद फिर से गठबंधन सरकार यानी संप्रग 3 को कांग्रेस स्वीकार करती नजर आ रही है क्योंकि उसके चिन्तन शिविर की चर्चाओं में ये बात उभरकर सामने आयी है कि विभाजित जनादेश को देखते हुए कुछ राज्यों और केन्द्र में ऐसा करना आवश्यक हो गया है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संप्रग 3 के अलावा कोई चारा नहीं है । सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि गठबंधन वास्तविकता है। हमें अपने मित्रों और सहयोगियों को साथ रखना होगा । जगमीत सिंह बरार ने कहा कि गठबंधन का अभी विकल्प नहीं है । जिन राज्यों में पार्टी का आधार कम है, वहां मेहनत करने की जरूरत है । उधर उत्तर प्रदेश कांंग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि सपा बसपा से समर्थन उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए बहुत महंगा पडा है । उन्होंने प्रदेश में ‘ एकला चलो ’ की वकालत की ।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:20 PM
राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष

जयपुर। कांग्रेस ने आज पार्टी महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। जयपुर में पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू होते ही वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने कहा कि कार्यवाही शुरू होने से पहले वह एक प्रस्ताव रखना चाहते हैं। कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के मीडिया प्रभारी और महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि एंटनी ने प्रस्ताव रखा कि जनता की आकांक्षाओं को देखते हुए राहुल को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया जाए। द्विवेदी के अनुसार पूरी कार्यसमिति ने मेजें थपथपाकर इस प्रस्ताव का स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रस्ताव पर हामी भरी और राहुल गांधी ने भी इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पार्टी और मजबूत होगी। एंटनी के प्रस्ताव में कहा गया था कि बहुत लंबे अरसे से कांग्रेस के सदस्य हैं और देश की जनता को राहुल गांधी से बहुत अपेक्षाएं हैं। वे उन्हें एक बड़ी भूमिका में देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव किस के नेतृत्व में लडा जायेगा, यह बाद में तय किया जायेगा । 43 वर्षीय राहुल को 2007 में पार्टी का महासचिव बनाया गया था। राहुल को उपाध्यक्ष बनाये जाने की औपचारिक घोषणा होने से एक घंटे पहले ही बिड़ला आॅडिटोरियम के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा था। कार्यकर्ता रथ लेकर सभागार के बाहर पहुंच गये और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। ‘देश का नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’ जैसे नारे लगाये जा रहे थे। राहुल को उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में एकत्रित हो गये तथा आतिशबाजी भी शुरू कर दी। इससे पहले आज कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिया था कि चिंतन शिविर में राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की औपचारिक घोषणा कल तक हो सकती है । पार्टी के युवा नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना था कि राहुल पहले ही बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं और कई बडे फैसले करते आ रहे हैं । यहां चल रहे चिन्तन शिविर में भी लगभग 60 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी उन्हीं की पहल का नतीजा है। जब कहा गया कि राहुल अनौपचारिक रूप से पार्टी में नंबर दो हैं और अधिकतर बडे फैसलों में वह शामिल होते हैं लेकिन औपचारिक रूप से उनके द्वारा पार्टी की अगुवाई करने की घोषणा कब होगी तो सिंधिया का जवाब था, ‘कल तक इंतजार कीजिए।’ एक अन्य वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह लगभग निश्चित है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की अगुवाई राहुल ही करेंगे । इस सवाल पर कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है, शुक्ला ने कहा कि ये सब बातें बाद में देखने की हैं और पार्टी अध्यक्ष इस बारे में फैसला करेंगी लेकिन यह तय है कि वह आने वाले दिनों में बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। एक अन्य युवा नेता एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि हम सबकी भावना है कि राहुल को पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाए और हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की इस तीन दिवसीय बैठक में ऐसा कोई औपचारिक फैसला किया जाएगा ।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:29 PM
राहुल को उपाध्यक्ष बनाने की ख़बरों से कार्यकर्ताओं में खुशी

जयपुर। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने की ख़बरों से उत्साहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चिंतन शिविर के आस पास आतिशबाजी एवं ढोल-नगाडे बजाकर खुशी का इजहार करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज शिविर के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाये। इसी तरह सेट्रल पार्क मे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाडे बजाकर खुशी मनाना शरू कर दिया। खुशी जाहिर करने वालो मे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से जब यह पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को उपाध्यक्ष बनाए जाने की सूचना आपको मिल चुकी है, इस पर उन्होने कहा कि यह सूचना मिल रही है कि राहुल गांधी कार्यकारी अध्यक्ष बन रहे हैं । उन्होने कहा कि कांग्रेस को अब युवाओ को नेतृत्व देना ही होगा। दिल्ली में 10 जनपथ के बाहर हो रही आतिशबाजी की गूंज यहां सेट्रल पार्क में सुनाई दी। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के कुछ वृद्ध लोग भी नाचकर खुशी का इजहार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इसी आतिशबाजी से चिंतन शिविर की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी फ़ैल गई थी। आज दोपहर यहां इनकम टैक्स हाउस के गेट पर दस धमाके होने से अफवाहें फ़ैल गई थीं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:29 PM
दस जनपथ पर कांग्रेसियों का जश्न

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की आज रात घोषणा होने की अटकलों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने दस जनपथ स्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर आज शाम जमकर जश्न मनाया। कांग्रेस के बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय और कांग्रेस अध्यक्ष के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और आतिशबाजी की, ढोल बजाए और गांधी के समर्थन मे नारे लगाये। बाद में, राहुल को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने की घोषणा होते ही, इस जश्न में और तेज़ी आ गई।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:30 PM
कांग्रेस में देखने को मिल सकते हैं बडे बदलाव

जयपुर। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है कि पार्टी में शीघ्र ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं । उन्होंने कहा कि आम तौर पर जब कोई नया नेता आता है तो अपनी टीम लेकर आता है। उन्होंने हालांकि कहा कि राहुल यदि संगठन में बडी भूमिका स्वीकारते हैं, तो भी वह पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली टीम का हिस्सा बने रहेंगे। पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी होने के नाते दिग्विजय ने राहुल के साथ काफी निकटता से मिलकर काम किया है। बार बार पूछे जा रहे सवालों पर कि क्या राहुल को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाएगा, सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। बस, इतना कहा कि यह ऐसा मुद्दा है, जिस पर केवल जनार्दन द्विवेदी ही कुछ कह सकते हैं। द्विवेदी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख हैं और कई बार वह दिग्विजय के बयानों को यह कहकर खारिज कर चुके हैं कि यह उनकी (दिग्विजय की) निजी राय है। दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में भी कई युवा नेताओं को पार्टी प्रमुख बनते देखा है। मौलाना आजाद जब पार्टी प्रमुख बने थे, तो काफी युवा थे और यही बात जवाहरलाल नेहरू पर भी लागू होती है। उन्होंने इन सुझावों को मानने से हालांकि इंकार कर दिया कि पार्टी टिकट वितरण में उन लोगों के लिए कोटा निर्धारित करेगी, जिनकी आयु 45 साल से कम है। बदले हुए हालात में युवाओं को टिकट वितरण में अपने आप ही तरजीह मिलेगी। कोटा की आवश्यकता नहीं है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:30 PM
प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर राहुल को पेश करना कांग्रेस का विशेषाधिकार : करात

कोलकाता। राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा 2014 में राहुल गांधी को कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत के बाद माकपा ने आज कहा कि अपना नेता पेश करना कांग्रेस का विशेष अधिकार है। पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह सवाल माकपा से क्यों पूछा जा रहा है। जहां तक बात है ... कौन उनका नेता होगा, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ... यह फैसला उन्हें करनें दें।’ करात ने कहा, ‘हमारी पार्टी के लिए यह बिल्कुल साफ है। यह मायने नहीं रखता कि कांग्रेस पार्टी का कौन नेता होगा।’ आजादी के बाद से कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए करात ने डीजल पर सरकार के हालिया फैसले की आलोचना की और कहा कि इससे आम आदमी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:31 PM
सोशल मीडिया में सोनिया के भाषण पर नकारात्मक
टिप्पणियां देख जब अवाक रह गये राहुल

जयपुर। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज उस समय अवाक रह गये, जब पार्टी के एक सांसद ने उन्हें यहां चल रहे चिन्तन शिविर में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रारंभिक भाषण पर सोशल मीडिया में बडे पैमाने पर नकारात्मक टिप्पणियों को दिखाया। संगठनात्मक विषय पर आयोजित उपसमूह की चर्चा में राहुल उपस्थित हुए थे। पार्टी सांसद शांताराम उनके पास गये और उन्हें टैबलेट दिखाया। इसमें सोशल मीडिया में सोनिया के भाषण पर 3000 से अधिक टिप्पणियां की गयी थीं । राहुल ने स्वीकार किया कि इस हालत से उबरने की जरूरत है। एक अन्य वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर ने चर्चा के दौरान कहा कि साइबर जगत में कांग्रेस के खिलाफ जबर्दस्त दुष्प्रचार हो रहा है जिसकी जवाबी रणनीति बनाने की जरूरत है। चर्चा के दौरान ये आम राय बनी कि सोशल मीडिया को चूंकि नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, इसलिए पार्टी को उसमें अपनी उपस्थिति बढानी चाहिए ताकि नकारात्मक प्रचार का प्रभावी जवाब दिया जा सके।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:32 PM
पाकिस्तान पर बोले राहुल : कड़ी कार्रवाई करना और
भावनात्मक होना दो अलग-अलग बातें

जयपुर। हाल ही में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की हत्या और उनमें से एक का सिर धड से अलग करने की घटना के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग में संतुलन बिठाने की बात करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि कडी कार्रवाई करना और भावनात्मक होना दो अलग बातें हैं । सूत्रों ने बताया कि राहुल ने यहां चिन्तन शिविर में ‘ भारत एवं विश्व ’ विषय पर गठित उपसमूह की बैठक में शामिल होते हुए यह बात कही। इस समूह की चर्चा में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आये थे । उन्होंने चर्चा के बीच में कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कडे कदम उठाये गये हैं लेकिन हमारे फैसले भावनाओं में बहकर नहीं किए जाने चाहिए। बताया जाता है कि राहुल ने कहा कि भावनात्मक होने और कडे कदम उठाने दोनों में फर्क है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस बर्बर कार्रवाई पर हमने कडे कदम उठाये हैं लेकिन अपनी प्रतिक्रिया में भावुक नहीं हुए। चर्चा में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के सदस्य बडी संख्या में मौजूद थे । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पाकिस्तान की बर्बर कार्रवाई पर उसके खिलाफ कडे कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि इस बारे में उपसमूह का आधारपत्र थोडा हल्का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा संदेश देना चाहिए कि हम मजबूत हैं और ऐसी घटनाओं को हल्के में लेने वाले नहीं हैं। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पडोसी देश की ओर से पैदा की गयी ऐसी भड़काऊ स्थिति में संतुलन बनाये रखना जरूरी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस उपसमूह की चर्चा में कल शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि भारत तो अपने सभी पडोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहता है लेकिन पाकिस्तान की ऐसी हरकतों के बाद ऐसा करना मुश्किल हो जाता है । इससे पहले सोनिया ने भी अपने उद्घाटन भाषण में पाकिस्तान की इस कार्रवाई के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को सभ्य आचरण के स्वीकार्य सिद्धांत का पालन करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:32 PM
संप्रग 3 के अलावा कोई चारा नहीं : कांग्रेस

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के बाद फिर से गठबंधन सरकार यानी संप्रग 3 को कांग्रेस स्वीकार करती नजर आ रही है क्योंकि उसके चिन्तन शिविर की चर्चाओं में ये बात उभरकर सामने आयी है कि विभाजित जनादेश को देखते हुए कुछ राज्यों और केन्द्र में ऐसा करना आवश्यक हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संप्रग 3 के अलावा कोई चारा नहीं है । सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि गठबंधन वास्तविकता है । हमें अपने मित्रों और सहयोगियों को साथ रखना होगा। जगमीत सिंह बरार ने कहा कि गठबंधन का अभी विकल्प नहीं है । जिन राज्यों में पार्टी का आधार कम है, वहां मेहनत करने की जरूरत है। उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि सपा-बसपा से समर्थन उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए बहुत महंगा पड़ा है। उन्होंने प्रदेश में ‘ एकला चलो ’ की वकालत की। लोकसभा में 1984 के बाद से किसी भी दल को अपने बूते बहुमत नहीं मिला है और तब से लगातार गठबंधन सरकारें बन रही हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:32 PM
मनमोहन और सोनिया ने सुरंग का लोकार्पण किया

जयपुर। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर के समीप 2800 मीटर लम्बी सुरंग का लोकार्पण किया हैं। सिंह और सोनिया ने अत्याधुनिक सुरंग की पट्टिका का अनावरण किया और कार से सुरंग में प्रवेश कर यातायात के लिए औपचारिक रूप से उसकी शुरूआत की। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगर विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद थे। धारीवाल के अनुसार 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सुरंग जयपुर को सुविधाओं के लिहाज से विश्वस्तरीय बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:33 PM
चिन्तन शिविर में उठी मांग : पुलिस बल में महिला
पुलिसकर्मियों की संख्या 50 फीसदी हो

जयपुर। कांग्रेस के दो दिवसीय चिन्तन शिविर में बलात्कारियों को मृत्युदंड देने, पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 50 प्रतिशत करने और देश की पुलिस में आमूल चूल सुधार करने की जोरदार मांग की गई। गिरिजा व्यास की अध्यक्षता वाले ‘ महिला सशक्तीकरण ’ समूह में चर्चा के दौरान आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे और दो दिन चली इस चर्चा में लगभग 30 मिनट तक वह रहे। इससे पहले कल इस चर्चा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आयी थीं और उन्होंने कहा था कि महिला सशक्तीकरण की शुरूआत घर से होनी चाहिए जहां मांएं अपने बेटों को परिवार और पडोस में महिलाओं का सम्मान करना सिखायें। इस चर्चा में जयराम रमेश ने कहा कि देश के 15 हजार थानों में से सिर्फ 400 महिला थाने हैं और इनमें से 40 प्रतिशत आंध्र प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि महिला थानों की संख्या कम से कम 60 फीसदी होनी चाहिए। कांग्रेस के सचिव प्रवीण डावर ने कहा कि पुलिस बल में कम से कम 25 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी होनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के बारे में हुई इस समूह की चर्चा में अधिकांश सदस्यों ने बलात्कारियों के लिए सजा ए मौत का प्रावधान करने की जोरदार मांग की। प्रिया दत्त ने सुझाव दिया कि महिला कांग्रेस को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की तर्ज पर प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत है ताकि इसके सदस्य समाज में और सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभा सकें। केन्द्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी ने इस बात के लिए महिला कांग्रेस की आलोचना की कि उसने दिल्ली में हाल ही में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की बर्बर घटना के मामले में विरोध की तुरंत अगुवाई नहीं की, जो उसे करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इससे अन्य दलों को इसे उछालने का मौका मिला। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरन रेडडी ने कहा कि बच्चों को जन्म महिलाएं देती हैं इसलिए उनके जन्म के बारे में फैसला करने का अधिकार भी उन्हीं का होना चाहिए न कि पति या सास आदि का। अनिल शास्त्री ने कहा कि पुलिस सुधार के लिए आयोग बनने पर राजनीतिकों को भी उसमें शामिल किया जाए क्योंकि अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारियों से कहीं ज्यादा राजनीतिक ही जनता से जुडे होते हैं। इस समूह के आधार दस्तावेज में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए और महिलाओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला, राज्य और केन्द्र स्तर पर प्रभावशाली समितियां बनाने की बात कही गयी है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:33 PM
डीजल कीमतों में बढोतरी वापस नहीं ली जाएगी : मोइली

जयपुर। डीजल की कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि को ‘मामूली’ करार देते हुए पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने इसे वापस लिए जाने की संभावना से आज इन्कार किया। उन्होंने कहा कहा कि रेलवे जैसे बड़े ग्राहकों को बाजार मूल्य पर ईंधन खरीदने के लिए अपने बजट से ही इंतजाम करना होगा। यहां कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने आए मोइली ने इस बारे में मीडिया के एक सवाल पर कहा, ‘नहीं, मूल्यवृद्धि को वापस लिए जाने का कोई सवाल नहीं है।’ सरकार ने अभी दो दिन पहले खुदरा ग्राहकों के लिए डीजल की खुदरा कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की है। रेलवे जैसे थोक खरीददारों के लिए डीजल का दाम 10 रुपये प्रति लीटर बढाया गया है। डीजल के दाम चार माह बाद बढाए गए हैं। स्थानीय बिक्रीकर या वैट को जोड़ने के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 50 पैसे बढकर 47.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं बड़े ग्राहकों को दिल्ली में डीजल के लिए 56.88 रुपये प्रति लीटर का दाम चुकाना होगा। देश में डीजल की कुल खपत में थोक में लेने वाले ग्राहकों की हिस्सेदारी 17.77 प्रतिशत है। सरकार ने अपने 17 जनवरी के फैसले को नियंत्रणमुक्त किया जाना कहने से इनकार किया है। हालांकि, सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों को प्रति माह 50-50 पैसे तक दाम बढाने की छूट दे दी है ताकि धीरे धीरे डीजल की बिक्री पर उन्हें हो रहा नुकसान समाप्त हो जाए। इस समय आयात मूल्य से तुलना करने पर सरकारी कंपनियों को इस पर 9 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। मोइली ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) ने 2002 में डीजल और पेट्रोल को नियंत्रणमुक्त किया था। वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) डीजल पर सब्सिडी देती रही। उन्होंने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल में भी ऐसा किया गया था। यह पूछे जाने पर कि इस फैसले का रेलवे जैसे बड़े ग्राहक पर क्या असर होगा, मोइली ने कहा कि बहुत हद तक कुछ भी असर नहीं होगा क्योंकि वे बड़े खरीदार अन्य सामान तथा ईंधन वाणिज्यिक दरों पर खरीदते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी व्यावसायिक दृष्टि से काम कर रहे हैं और अन्त में उन्हें अपने बजट से इसे पूरा करना होगा। रेलवे को सालाना 24.28 लाख टन डीजल खरीदना पड़ता है। बाजार मूल्य पर इस ईंधन की खरीद के लिए उसे 2,727 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। राज्य परिवहन निगमों को 21.92 लाख टन डीजल की खरीद के लिए 2,462 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। तीसरे सबसे बड़े ग्राहक रक्षा क्षेत्र को सालाना 2.67 लाख टन डीजल की खरीद के लिए 299 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्चने होंगे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:34 PM
अगर भीड़ राष्ट्रपति भवन में घुस जाती तो क्या होता-दिग्विजय

जयपुर। दिल्ली में 18 दिसंबर की रात एक छात्रा के साथ हुये सामूहिक बलात्कार के ख्लिाफ विजय चौक पर अचानक उमडे जन सैलाब की घटना को फिर से चर्चा के केद्र में लाते हुए कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उस भीड को काबू में करना जरूरी था जो बेकाबू होने की स्थिति में राष्ट्रपति भवन में भी घुस सकती थी। कांग्रेस के चिंतन शिविर में हिस्सा ले रहे सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सोशल मीडिया की ताकत, देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, डीजल के दामों में वृद्धि और राजनीति में युवाओं की भूमिका के सवालों पर चर्चा करते हुए उन्होंने दिल्ली की इस दरिंदगी की घटना पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होनी ही नहीं चाहिए थी लेकिन यह भी सच है कि इस घटना के होने के 48 घंटे के भीतर अभियुक्तों को पकड लिया गया, युवती का अच्छे से अच्छा उपचार कराने और उसे बचाने की पूरी कोशिश सरकार ने की लेकिन दुख की बात यह है कि उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्रोश था लेकिन जो भीड़ राजपथ पर आई थी, उसे रोकना जरूरी था। उन्होंने सवाल किया, जरा सोचिये, अगर वह भीड राष्ट्रपति भवन में घुस जाती तो क्या होता। वह भीड नार्थ ब्लाक, गृह मंत्रालय, साउथ ब्लाक, रक्षा मंत्रालय या विदेश मंत्रालय के भवन में घुस जाती तो क्या होता। इस भीड़ को तो रोकना जरूरी था। दिसंबर के आखिरी दिनों में विजय चौक पर अचानक उमडा जन सैलाब मौजूदा सत्तारूढ राजनीतिक नेतृत्व के लिए चिंता और हैरानी का सबब बना हुआ है और कांग्रेस के चिंतन शिविर में सोशल मीडिया की इस ताकत पर भी काफी विचार मंथन हुआ है। समझा जाता है कि कांग्रेस की जयपुर घोषणा में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी और पार्टी अपना रूख और रणनीति स्पष्ट रूप से पेश करेगी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:35 PM
राहुल को कांग्रेस बड़ी जिम्मेवारी देना चाहती है तो यह अच्छी बात है : लालू

पटना। राजद अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि राहुल को कांग्रेस बडी जिम्मेवारी देना चाहती है तो यह अच्छी बात है। राजद के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू से जयपुर में जारी कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी महासचिव राहुल गांधी को और बड़ी भूमिका दिए जाने तथा अगला लोकसभा चुनाव उनकी अगुवाई में लड़े जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘इसमें क्या खराबी है’। राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगर कांग्रेस राहुल गांधी को बडी जिम्मेदारी सौंपती है तो यह अच्छी बात है, यह उनका विषय है। उन्होंने राहुल गांधी को अधिक शिक्षित बताते हुए प्रश्न किया कि उनमें क्या कोई कमी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बडी पार्टी बताते हुए कहा कि हर दल अपने नेता को प्रोजेक्ट करता है जिस प्रकार भाजपा नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट कर रही है। लालू ने कहा कि जब वह 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें क्या उतना अनुभव था पर व्यक्ति अनुभव से सीखता है। अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और राहुल के बीच सीधी टक्कर होने के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि समय का इंतजार कीजिए सबकुछ स्पष्ट होता जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के समय देश में एक ‘कामुनल (कम्यूनल) कम्पार्टमेंट और सेकुलर कम्पार्टमेंट होगा और इसके बीच जो जंग होगी उसमें कामुनल कम्पार्टमेंट (फ्रंट) को सेकुलर कम्पार्टमेंट बिल्कुल नेस्तनाबूद कर देगा।' राजद सुप्रीमो ने कहा कि संप्रदायिक ताकतों को और उसके जहर और सिद्धांत को उखाड फेंकने के लिए राजद समान विचारधारा और दलों से पूरजोर हाथ मिलाकर समझौता करेगा तथा फिरकापरस्त ताकतों को पटखनी देगा। लालू ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के पहले भी समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करने की कोशिश होगी और अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाता है तो जिस प्रकार यूपीए-वन और यूपीए-टू का गठन हुआ चुनाव के बाद सेकुलर कम्पार्टमेंट का गठन होना तय है। भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत के बारे में पूछे जाने पर लालू ने नरेंद्र मोदी को भाजपा का ‘ऑल इन ऑल’ बताते हुए कहा कि पर उनकी मंशा पूरी नहीं होगी। कांग्रेस के चिंतन शिविर में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से उनकी फोन पर बात हुई है और उन्होंने बताया कि शिविर में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सिब्बल ने उन्हें बताया कि शिविर में बिहार में गरीबी, प्रति व्यक्ति आमदनी आदि विषय पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का कोई राजनीतिक दल विरोध नहीं कर रहा है और इसकी मांग सबसे पहले झारखंड राज्य के गठन के समय केंद्र में जब राजग सत्ता में था। उनकी पत्नी राबडी देवी नीत राजद सरकार ने मांग की थी पर उसे स्वीकार नहीं किया गया। लालू ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की नीतीश की मंशा होती तो वे जब केंद्र में राजग सरकार में मंत्री थे उसी समय इस प्रदेश को यह दर्जा दिलवा देते। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने और लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिलाने की बात कर रहे हैं। नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि सरकार का पतन निश्चित बताते हुए कहा कि राजद की परिवर्तन रैली के जरिए जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:38 PM
पाकिस्तानी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया किसी देश से प्रभावित नहीं : खुर्शीद

नई दिल्ली। भारत ने आज स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार भारतीय जवानों की हत्या और उकसावे की कार्रवाई पर उसकी प्रतिक्रिया अमेरिका या अन्य किसी देश से प्रभावित नहीं है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया में समीक्षा अंतर्निहित रूप से शामिल है। उनके इस बयान से संकेत मिला कि मौजूदा हालात में नये सिरे से किसी तरह की समीक्षा का दबाव नहीं है। खुर्शीद से जब टीवी शो ‘तीखी बात’ में पूछा गया कि क्या पाकिस्तान से जुड़े मसलों पर भारत पर अमेरिका का प्रभाव है तो उन्होंने कहा, ‘हम अमेरिका समेत किसी से भी प्रभावित नहीं हैं। न तो अमेरिका हमें प्रभावित करता है और न ही उसकी ऐसी कोई आकांक्षा है कि वह ऐसा कर सकता है।’ मंत्री ने कहा, ‘लेकिन यह सच है कि चाहे अमेरिका हो, रूस, चीन, कनाडा, ईरान, सऊदी अरब या मलेशिया हो। हम सभी से बात करते हैं।’ दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया की समीक्षा की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय समय पर समीक्षाएं होती हैं क्योंकि यह वार्ता प्रक्रिया का अंतर्निहित हिस्सा हैं। इंडियन हॉकी लीग खेलने भारत आये पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजे जाने के बारे में पूछे गये सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि इस विषय पर कांग्रेस और भाजपा दोनों एकमत थे। उन्होंने कहा, ‘यह समाज का फैसला है और सरकार समाज के फैसले को मंजूर करती है, क्योंकि यह लोकतांत्रिक सरकार है।’ खुर्शीद ने यह भी कहा कि भारत उन 20 से अधिक आतंकवादियों को सौंपे जाने की मांग पर नरम नहीं पड़ेगा, जिन्होंने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। उन्होंने कहा कि हम दबाव में नहीं आएंगे और उनके साथ बातचीत में हम रणनीति के तहत इन मांगों को रखते हैं।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:39 PM
मैं एक्टिंग सीएम हूं लेकिन एक्टिंग नहीं कर रहा हूं: अर्जन मुंडा

रांची। झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के इस कथन से हंसी के फव्वारे फूट पड़े कि ‘मैं एक्टिंग सीएम हूं, लेकिन मैं एक्टिंग कर नहीं रहा हूं।’ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के कल यहां उद्घाटन समारोह में राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, ‘मैं एक्टिंग सीएम हूं, लेकिन मैं एक्टिंग कर नहीं रहा हूं। मैंने मंच पर आने के पहले राज्यपाल महोदय से पूछ लिया था कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए राष्ट्रपति की अधिसूचना आ गई है क्या ? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अभी उनकी स्वीकृति नहीं आई है।’ मुंडा ने कहा कि राष्ट्रपति की अधिसूचना आ जाने के बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे, जबकि फिलहाल वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने ने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम इस बात की नजीर है कि झारखंड के लोग चाहें तो वह कुछ भी कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सब की जिम्मेदारी है कि राज्य को सही दिशा में आगे ले जायें। झारखंड को एक प्रगतिशील राज्य में तब्दील करें।’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम सब मिलजुल कर काम करेंगे तो कोई कारण नहीं है कि झारखंड को हम नयी दिशा नहीं दे सकते हैं।’ नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर आज यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया । मुंडा ने अमिताभ चौधरी की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनके संकल्प और मेहनत का नतीजा यह स्टेडियम है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की मिट्टी के लाल हैं धोनी और अब इस स्टेडियम के निर्माण से झारखंड में उनके जैसे मिट्टी के अनेक सपूत पैदा होंगे।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:39 PM
म.प्र. भाजपा कार्यकारिणी की घोपणा एक दो दिन में

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले करीब 9 साल से सतत सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन में पिछले माह अप्रत्याशित रूप से अध्यक्ष पद पर प्रभात झा की बिदाई और हाईकमान की रजामंदी से पार्टी के महासचिव नरेन्द्र तोमर की इस पद पर ताजपोशी के बाद करीब एक माह से राज्य की नई कार्यकारिणी हो रहा इंतजार शीघ्र ही खत्म होने वाला है। श्री तोमर ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मुख्यमंत्नी शिवराज सिंह चौहान प्रदेश संगठन महामंत्नी अरविंद मेनन, पूर्व मुख्यमंत्नी एवं राजधानी क्षेत्न के सांसद कैलाश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्नी सुंदरलाल पटवा, पूर्व सांसद कैलाश सारंग से मंत्नणा करने के साथ ही पार्टी के महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी अनंत कुमार से स्वीकृति प्रापत करने के संकेत मिले है। श्री तोमर ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पत्नकारों से अनौपचारिक चर्चा में नई कार्यकारिणी को एक दो दिन में अंतिम रूप देकर इसकी घोषणा कर देने की बात कही है। पार्टी सूत्नों के अनुसार आगामी नवंबर माह में होने प्रदेश के विधानसभा चुनाव और राज्य में सत्तारूढ़ होने की हेट्रिक पूरी करने की रणनीति के तहत भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी गठन की कवायद के तहत इसमें कई चेहरों के शामिल होने के आसार है। साथ ही निगम और मंडल में पद पाकर लालबत्ती का सुख भोग रहे पार्टी के नेताओं को भी संगठन में पद दिया जा सकता है। इसके लिए कुछ ऐसे नेता निगम मंडल का अध्यक्ष या अन्य पद छोड़कर संगठन में काम करने की मंशा भी जाहिर कर चुके है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:40 PM
बाल ठाकरे तानाशाह नहीं थे : गडकरी

मुंबई। दिवंगत बाल ठाकरे को ‘खुले दिल वाला व्यक्ति’ बताते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि शिवसेना नेता ‘तानाशाह’ नहीं थे और हमेशा ऐसे फैसले करते थे जिन्हें वह ‘तर्कसंगत’ मानते थे। गडकरी ने कल शाम यहां एक कार्यक्रम में कहा ‘बाला साहेब खुले दिल वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की। हालांकि कुछ लोग उन्हें तानाशाह बताते हैं लेकिन ऐसा नहीं था। वह परिस्थिति के मुताबिक फैसले करते थे।’ भाजपा नेता दादर उपनगर में एक समारोह में बोल रहे थे। समारोह में शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी सांसद संजय राउत की किताब ‘युगान्त’ का विमोचन किया। इस किताब में राउत द्वारा 86 वर्षीय बाल ठाकरे पर लिखे गए लेखों का संग्रह है। गडकरी ने कहा कि ठाकरे ने वह फैसले किए, जिन्हें उन्होंने सही और तर्कसंगत समझा। उन्होंने कहा ‘वह एकमात्र नेता थे जो तकनीकी मुद्दों पर विचार करते थे। जब भी किसी मुद्दे पर हम उनसे मिले, उन्होंने हमारी बात सुनी और उन लोगों को सहयोग दिया, जिन्हें उन्होंने सही माना।’

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 10:47 PM
महाकुंभ में बिक रहे मुगलकालीन और ब्रिटिश कालीन सिक्के

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23388&stc=1&d=1358620968

कुंभनगर (इलाहाबाद)। उत्तर प्रदेश मे प्रयाग के गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर चल रहे महाकुंभ मेले मे मुगलकालीन तथा ब्रिटिश कालीन सिक्के बिक रहे है । मेले मे जगह जगह गमछे में बिछा कर रखे गये सिक्के न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी सैलानियो को भी आकर्षित कर रहे है ।महाकुंभ मे आने वाले लोग यहां से गंगाजल ही नहीं बल्कि याद के रूप मे सिक्के भी खरीद कर ले जा रहे है । खासकर विदेशी सैलानी उन सिक्को की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है जिन्हे ईस्ट इंडिया कंपनी ने 19वीं शताब्दी मे हिन्दू देवी देवताओ के सम्मान मे निकाला था। आधा आना के सिक्कों पर एक ओर गणेश लक्ष्मी के चित्न है, तो एक आना के सिक्कों पर राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान को देखा जा सकता है ।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:35 PM
जयललिता ने संप्रग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की

चेन्नई। संप्रग सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने आज घोषणा की कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता 24 जनवरी को राज्य भर में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेंगे । वे डीजल के मूल्यों एवं रेल भाड़े में बढोतरी सहित राज्य के अधिकारों से ‘इंकार’ करने को लेकर विरोध करेंगे । अन्नाद्रमुक प्रमुख ने घोषणा की कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले की अधिसूचना में विलंब, राज्य को अतिरिक्त बिजली देने और कोष आवंटन से इंकार को लेकर सड़कों पर उतरने का फैसला किया गया । उन्होंने एक बयान में कहा कि जिला मुख्यालयों में पार्टी की श्रम शाखा प्रदर्शन का आयोजन करेगी । पेट्रोलियम उत्पादों और रेल भाड़े में बार-बार वृद्धि के खिलाफ भी यह प्रदर्शन आयोजित किया गया है । जयललिता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार राज्यों के अधिकारों को कम करने पर तुली है जिससे संविधान के संघीय ढांचे को नुकसान होगा । वह गैर कांग्रेस शासित राज्यों के न्यायोचित मांगों को भी खारिज कर रही है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से वह कावेरी न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले को अधिसूचित करने के मुद्दे पर चुप है । उन्होंने कहा कि संप्रग का मुख्य सहयोगी द्रमुक ‘स्वार्थ’ के चलते चुप है । केंद्र की संप्रग सरकार को निशाना बनाने का कोई भी अवसर नहीं चूकने वाली जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘तानाशाही गठबंधन’ के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहने की अपील की ।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:35 PM
पाकिस्तान के महिला विश्व कप क्रिकेट मैचों का
बजरंग दल और कलिंग सेना विरोध करेगी

भुवनेश्वर। ओड़िशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने भले ही पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के कटक में विश्व कप मैचों की मेजबानी करना स्वीकार किया है लेकिन बजरंग दल और कलिंग सेना जैसे संगठनों ने इस कदम का विरोध करने का फैसला किया है। ओसीए अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा, ‘राज्य और ओसीए के लिये कटक में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करना गर्व की बात है। हम सभी को एकजुट होकर यहां टूर्नामेंट की सफलता सुनिश्चित करनी चाहिए।’ हालांकि बजरंग दल ने इस कदम के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा कर दी। बजरंग दल के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष चौहान ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से ओसीए के फैसले का विरोध करेंगे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर अनुमति नहीं दी जायेगी।’ बजरंग दल की कटक इकाई ने भी ओसीए से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुमति देने के फैसले की समीक्षा के लिये कहा है। स्थानीय राजनीतिक संगठकन कलिंग सेना ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ओड़िशा के कहीं भी क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विरोध करने की घोषणा की। कलिंग सेना के अध्यक्ष हेमंत रथ ने कहा, ‘हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ओड़िशा की सरजमीं छूने से भी रोकने की कोशिश करेंगे। अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी हवाईअड्डे पर आती हैं तो हमारी महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगी।’ कलिंग सेना के एक व्यक्ति ने कथित रूप से पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान और फिर भारतीय कोच ग्रेग चैपल को 2006 में थप्पड़ मारा था।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:36 PM
उत्तर प्रदेश में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। जिले के एक गांव में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा को छेड़छाड़ की गई हालत में पाये जाने के बाद आज सुबह इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने बीती रात युसुफपुर गांव में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया । उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है । दलित समुदाय के लोगों ने वहां आये एसडीएम का घेराव किया और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:37 PM
पर्यटकों को देखने को मिलेगा हराभरा गोवा

पणजी। गोवा सरकार ने इस तटीय राज्य के सौंदर्य संरक्षण की आगामी सभी परियोजनाओं में हरित अवधारणा को लागू करने का फैसला किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने आज यहां एक गोष्ठी में कहा, ‘पिछले आठ-नौ माह से हम अपनी परियोजनाओं में हरित अवधारणा को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा हम अपनी आगामी परियोजनाओं में भी करते रहेंगे।’ ‘राइडिंग द नेक्स्ट वेव आफ ग्रीन प्रैक्टिसेज’ विषय पर यह गोष्ठी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आयोजित की थी। मंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर ‘हरित शौचालय’ बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘इन शौचालयों के निर्माण और देखरेख के दौरान आसपास के पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़ता है।’ पारूलेकर ने कहा कि मंत्रालय आगामी परियोजनाओं में सौर उर्जा का भी इस्तेमाल करना चाहता है। इनमें से अधिकतर परियोजनाएं सूर्य की रोशनी पाने वाले समुद्री तटों के लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम हरित गोवा के लिए प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि राज्य में फैले कचरे को जल्दी ही साफ करवा दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:41 PM
असम राइफल्स ने अपने जवानों के खिलाफ आरोपों को बेबुनियाद बताया

गुवाहाटी। असम राइफल्स ने आज दावा किया कि उसके जवान पर लगा मणिपुर के जिरीबाम के एक गिरफ्तारी निवासी के उत्पीड़न का आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है। असम राइफल्स ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उसके जवानों ने 15 जनवरी को एम बिजेन सिंह को पकड़ा था क्योंकि वह आरपीएफ-पीएलएफ का सक्रिय कार्यकर्ता था और उसने अपनी पहचान इस प्रतिबंधित संगठन के स्वयंभू सर्जेंट के रूप में की थी। प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उसे उसी दिन उसी जिरीबाम थाने के हवाले कर दिया गया था। बाद में उसे एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। बयान के अनुसार यह व्यक्ति फिलहाल जिरीबाम निगम परिषद का सदस्य है और उसने माना है कि वह अब भी पीएलए से जुड़ा है और उसके लिए काम करता है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया था कि सिंह निर्दोष थे और असम राइफल्स की हिरासत में उन्हें बुरी तरह पीटा गया।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:42 PM
100 लोगों की हत्या का आरोपी रिहा

कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में 100 से अधिक लोगों की हत्या के आरोप का सामना कर रहे एक व्यक्ति को कई मामलों में बरी होने और बाकी मामलों में जमानत मिलने के बाद आज रिहा कर दिया गया। मीडिया में आई खबरों में यह बताया गया है। शाहनवाज उर्फ अजमल पहाड़ी पिछले चार महीनों से हिरासत में था। उसने अदालत में दलील दी कि वह कई मामलों में बरी हो चुका है और शेष चार मामलों में जमानत पा चुका है लेकिन पुलिस उसे अवैध रूप से हिरासत में रखे हुए है।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:43 PM
दागी पादरी एवं तीन अन्य ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

कोच्चि। केरल कैथोलिक यूथ मूवमेंट (केसीवाईएम) के अपदस्थ निदेशक फादर जैसन कोल्लान्नूर और केसीवाईएम के तीन अन्य कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी के एक मामले में आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। कोल्लान्नूर का नाम जब मानव तस्करी के इस मामले में सामने आया था तब केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल ने उन्हें अपने यूथ कमीशन के सचिव पद से हटा दिया था। वह इस मामले में तीसरे आरोपी हैं। इन चारों को पहले केरल उच्च न्यायालय ने सशर्त जमानत दे दी थी। उनसे जांच अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा गया था। जांच में यह पता चला है कि उन्होंने 50 हजार रूपए कमीशन लेकर 35 अकुशल श्रमिकों को शेडवेल्स नामक शैक्षणिक प्रबंधन कंपनी के ग्लोबल शिक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने की आड़ में अमेरिका भेजा था। पुलिस ने उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। चारों को बाद में समीप के अलुवा में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

Dark Saint Alaick
19-01-2013, 11:44 PM
बदमाशों से हुई जनता की मुठभेड़ , एक बदमाश ढेर

गाजियाबाद। गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार में बीती रात बदमाशों ने एक फौजी के मकान को अपना निशाना बनाया और घर में बनी दुकान में चोरी करने लगे । इस दौरान फौजी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बदमाशों को ललकारा और फिर दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई जबकि तीन बदमाश फरार हो गए । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ विहार कालोनी में प्रकाशचन्द फौजी पुत्र स्व. सोहनलाल परिवार के साथ रहता है और घर में ही उसने हार्डवेयर का कारोबार किया हुआ है । प्रकाशचन्द के अनुसार बीती रात लगभग दो बजे कुछ बदमाश उसकी दुकान में घुस गए और चोरी करने लगे । इसी दौरान उसकी आंख खुल गई । प्रकाशचन्द ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बदमाशों को ललकारा । इसमें एक बदमाश मारा गया।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:14 AM
तृणमूल को वोट देकर सत्ता में लाने के नुकसान का जनता को हुआ एहसास : करात

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमलों को बढावा देने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि राज्य के लोगों को ऐसी पार्टी को वोट देकर सत्ता में लाने से हुए नुकसान का एहसास हो गया है। करात ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बंगाल के लोगों को यह एहसास हो गया है कि ऐसी पार्टी को सत्ता में पहुंचाने का क्या नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सरकार माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हमलों को बढावा दे रही है। मई 2011 से 85 पार्टी कार्यकर्ता मारे गए हैं।’ उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक हालात और सामाजिक स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार का रुख साम्प्रदायिक ताकतों को बढावा दे रहा है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:15 AM
केन्द्र की संप्रग सरकार महंगाई बढाने वाली सरकार-भाजपा

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्र की कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को महंगाई बढ़ाने वाली सरकार बताया और कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो मे की गयी वृद्धि के विरोध मे कल उसका राज्यव्यापी पुतला दहन किया जायेगा । प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और विधान पार्षद मंगल पांडेय ने आज यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल मे देश की आम जनता महंगाई से त्नस्त है । उन्होने कहा कि इस सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो मे कई बार वृद्धि की है और हाल ही मे डीजल की कीमत मे 50 पैसे की वृद्धि कर जनता को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर दिया है । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतो मे की गयी वृद्धि के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिलो मे प्रधानमंत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष का पुतला दहन करेग़े। उन्होने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ही बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:15 AM
वेद प्रकाश बने यूजीसी के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे वेद प्रकाश को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लगभग दो साल पद के खाली रहने के बाद उनकी नियुक्ति की गयी। सूत्रों ने बताया कि पद के लिए उम्मीदवारों के नाम छांटने के उद्देश्य से पिछले साल सितंबर में सरकार ने एक नयी खोज एवं चयन समिति का गठन किया था। इसके बाद 18 जनवरी को अब यह नियुक्ति की गयी। सूत्रों ने बताया कि शीर्र्ष पद के दावेदारों में भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत और टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज के अध्यक्ष एस परशुरामन शामिल थे। फरवरी 2011 में एस थोराट के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली था। तब से वेद प्रकाश यूजीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष थे। पहली खोज एवं चयन समिति ने आईआईएम बेंगलूर के निदेशक पंकज चंद्रा और हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सैयद हसनैन के नाम छांटे थे। लेकिन उनके चयन को लेकर विवाद होने पर सरकार ने चयन प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की। वेद प्रकाश पूर्व में यूजीसी के उपाध्यक्ष और सचिव रह चुके हैं। वह नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के कुलपति और योजना आयोग में शिक्षा सलाहकार समेत कई दूसरे पदों पर भी रह चुके हैं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:18 AM
पश्चिम बंगाल सरकार ने राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार लोगों के भत्ते बंद किए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1970 के दशक में शुरू हुए नक्सलवादी आंदोलन के समय राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों के लिए पिछली वाममोर्चा सरकार द्वारा शुरू किए गए भत्ते को रोक देने की आज घोषणा की । वाममोर्चा सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘आजादी पश्चात लोकतांत्रिक आंदोलन में राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार’ श्रेणी के बारे में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा, ‘राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार हुए को दिये जाने वाले भत्ते अब रोक दिए जाएंगे।’ मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मित्रा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के भत्ते न केवल बने रहेंगे बल्कि उनमें सुधार भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की सूची का अध्ययन किया जाएगा, ताकि उन्हें उंची दर पर भत्ते मिले।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:20 AM
जनाधार बढाने के लिये भाजपा शुरू करेगी टोलफ्री नम्बर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाने के तमाम जतन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब नेतृत्व को आम जनता तथा कार्यकर्ताओं तक लाने के लिये आगामी 21 जनवरी से एक ‘टोल-फ्री’ नम्बर शुरू करेगी जिस पर कारकुनों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतें और सुझाव राष्ट्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचेंगे। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को पार्टी की ‘अटल संकल्प यात्रा’ की शुरूआत वाले दिन दल के पूर्व नेता कल्याण सिंह की जनक्रांति पार्टी राष्ट्रवादी का भगवा दल में विलय होगा। उसी दिन पार्टी एक महत्वाकांक्षी टोल-फ्री नम्बर भी शुरू करेगी जिस पर प्रदेश का कोई भी भाजपा कार्यकर्ता या कोई आम आदमी अपनी शिकायतें अथवा सुझाव दर्ज करा सकेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की परिकल्पना के परिणामस्वरूप शुरू किये जा रहे एक टोलफ्री नम्बर के लिये एयरटेल के साथ करार किया गया है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी आगामी 21 जनवरी को इस टोलफ्री नम्बर की शुरुआत करेंगे। पाठक ने बताया कि टोल फ्री नम्बर डायल करने वाले को कई विकल्प दिये जाएंगे। मसलन वह पार्टी से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहता है, या सुझाव देना चाहता है। सरकार या अधिकारी से स्थानीय स्तर पर कोई दिक्कत हो और वह मदद चाहता हो। पाठक ने बताया कि अगर शिकायत, सुझाव या सहायता-याचना स्थानीय स्तर की है तो उसे 15 मिनट के अंदर भाजपा के सम्बन्धित वार्ड, नगर, महानगर अथवा जिला इकाई के पदाधिकारियों के पास भेजा जाएगा ताकि वे उस समस्या का निदान कराने में मदद करें। उन्होंने बताया कि अगर दर्ज शिकायत या सुझाव प्रदेश अथवा राष्ट्रीय स्तर का है तो उसे जरूरत के हिसाब से सूबाई या शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। पाठक ने बताया कि इस कवायद का मकसद पार्टी को आम जनता तथा कार्यकर्ताओं के और नजदीक ले जाना है। मुश्किल वक्त में भाजपा को अपने नजदीक पाकर जनता पार्टी से जुड़ेगी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:21 AM
उच्चतम स्तर पर पाकिस्तान प्रशासन से बात
की जाए, वार्ता जारी रहनी चाहिए : माकपा

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आज कहा कि भारत सरकार को दो भारतीय सैनिकों की हत्या का मामला पाकिस्तान में उच्च स्तर पर उठाना चाहिए और दोनों पड़ोसी देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया अनवरत जारी रहनी चाहिए। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यहां तीन दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक के समापन पर कहा, ‘हम पहले ही इस घटना की निंदा कर चुके हैं। हमने नियंत्रण रेखा पर मौजूदा तनाव पर चिंता जतायी थी।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने भारत सरकार से यह मामला उच्चतम स्तर पर पाकिस्तान प्रशासन के सामने उठाने की अपील की है ताकि संघर्षविराम के उल्लंघन की पुनरावृत्ति न हो।’ माकपा नेता ने कहा, ‘लेकिन साथ ही हम चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया जारी रहे। हम दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क पर किसी भी तरह की बंदिश नहीं चाहते।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:21 AM
एकीकृत आंध्र प्रदेश के समर्थक मंत्री दिल्ली में लड़ेंगे अपनी लड़ाई

हैदराबाद। आंध्र - रायलसीमा क्षेत्र से आने वाले आंध्र प्रदेश के मंत्री कांग्रेस आलाकमान और केंद्र से प्रदेश का बंटवारा नहीं करने का आग्रह करने के लिए सोमवार से नयी दिल्ली में कैंप करेंगे । स्कूल शिक्षा मंत्री एस शैलाजनाथ ने आज दोपहर मंत्रियों की बैठक के बाद कहा, ‘हम चाहते हैं कि आंध्र प्रदेश एक रहे । हम अपना पक्ष पार्टी आलाकमान और केंद्र के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से मजबूती से रखेंगे ।’ ई प्रताप रेड्डी, सैलजानाथ, कोंदुरू मुरली, गंता श्रीनिवास राव और अन्य मंत्री बैठक में शामिल हुए । शैलजानाथ ने कहा, ‘हमारा रूख प्रदेश के बंटवारे को स्वीकार नहीं करता है ।’ उन्होंने कहा, ‘हम केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस आलाकमान के अन्य नेताओं से मिलेंगे और उपनी मांग उनके समक्ष रखेंगे ।’ पूर्व मंत्री जे सी दिवाकर रेड्डी ने उन दावों का खंडन किया कि केंद्र तेलंगाना पर हितकारी फैसला सुना सकता है । उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘इस संबंध में किसी भी तरह का संकेत नहीं मिला है । हम एकीकृत प्रदेश के लिए दबाव बनाने सोमवार को नयी दिल्ली जा रहे हैं ।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:22 AM
गवाहों के पेश नहीं होने पर मुंबई हमलों की सुनवाई फिर टली

इस्लामाबाद। मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्त रहने के आरोप का सामना कर रहे सात संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामले की सुनवाई आज तीन हफ्ते के लिए मुल्तवी कर दी गई क्योंकि अभियोजन पक्ष के तीन गवाह जिरह के लिए पेश नहीं हो सके। अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों ने पीटीआई को बताया कि रावलपिंडी में अदियाला जेल के अंदर इस मामले की सुनवाई कर रहे आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने इस मामले की सुनवाई नौ फरवरी तक के लिए मुल्तवी कर दी। सूत्रों ने बताया कि अभियोजन पक्ष के गवाह सुनवाई के लिए पेश नहीं हो सके क्योंकि उड़ानों के रद्द हो जाने के चलते वे कराची से रावलपिंडी नहीं पहुंच सकते थे। सूत्रों ने बताया कि एक नेता की हत्या हो जाने के बाद कराची में हिंसा होने के चलते उड़ानों को रद्द कर दिया गया। पिछले करीब चार हफ्तों से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के वकीलों के अनुरोध पर इस मामले की सुनवाई 22 दिसंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी थी। अदालत में आज की सुनवाई के दौरान संघीय जांच एजेंसी और खुफिया एजेंसियों के तीन अधिकारियों से जिरह होनी थी। मुंबई हमलों को लेकर आतंकवादियों को प्रशिक्षण मिलने के बारे में उनसे जिरह होनी है। इस मामले के इन सात संदिग्धों पर मुंबई हमलों की साजिश रचने, धन मुहैया कराने और इसे अंजाम देने का आरोप है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:23 AM
गोलियों से छलनी पुलिसकर्मी, परिवार के सदस्यों के शव बरामद

जोरहाट (असम) । असम के जोरहाट शहर में पुलिस रिजर्व एरिया में आज एक पुलिसकर्मी तथा उसके परिवार की दो महिलाओं के गोलियों से छलनी शव पाए गए। संदेह है कि 15 असम पुलिस बटालियन के पुलिस हवलदार पुलिन रोंगफर ने सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी और बेटी की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने परिवार के सदस्यों की हत्या और फिर आत्महत्या क्यों की। सूत्रों का कहना है कि रोंगफर, उनकी पत्नी अंजली फुकन रोंगफर और बेटी जूरी रोंगफर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:30 AM
पाक के राजनेता ने ड्यूश बैंक को अदालत में घसीटा

लंदन। पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने ड्यूश बैंक को वाणिज्यिक अदालत में घसीट लिया है। पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ का आरोप है कि बैंक ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को पहले आकर्षक निवेश और रिण पैकेज का वादा किया और बाद में इसे बदल कर उनके साथ धोखाधड़ी की। पाकिस्तान के पूर्व निवेश एवं निजीकरण मंत्री वकार अहमद खान ने वाणिज्यिक अदालत रायल कोर्ट आफ जस्टिस को मुकदमे की सुनवाई के दौरान बताया कि बैंक ने उनके ग्राहकों और परिवार के सदस्यों के साथ धोखाधड़ी की है। पीपीपी के सीनेटर 49 वर्षीय वकार अहमद खान पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ गुलजार अहमद खान के पुत्र हैं। खबरों में कहा गया है कि यह मामला परिवार द्वारा बैंक के साथ पैकेज सौदे के बारे में है। इसके लिए लंदन में परिवार की संपत्तियों को सिक्योरिटी के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:30 AM
बुजुर्ग पिता को बेघर किया कलयुगी बेटों ने

सिवनी (मप्र)। पुश्तैनी जमीन में अपना नाम आने के बाद कलयुगी बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता को बेघर कर दिया। समीपस्थ ग्राम बांकी निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग महासिंह लोधी ने अपर कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपनी 27 एकड़ पुश्तैनी जमीन अपने तीनों बेटों के नाम कर दी थी और अपनी दिवंगत पत्नी के नाम की तीन एकड़ जमीन पर स्वयं खेती कर अपना भरण-पोषण करता था। हाल ही उसके बेटों ने उस तीन एकड़ जमीन पर भी कब्जा कर लिया और घर से निकाल दिया। अपर कलेक्टर राजाभैया प्रजापति ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:31 AM
कथित धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो गिरफ्तार

रायगढ। छत्तीसगढ के रायगढ जिले में कथित रूप से प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रायगढ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने आज यहां बताया कि कथित रूप से प्रलोभन देकर हिंदु धर्म से ईसाई धर्म में परिर्वतन कराने की सूचना पर जिले के सारंगढ क्षेत्र की पुलिस ने कल देर रात राजेश यादव और राजू देवांगन को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी पड़ोसी जांजगीर चांपा जिले के सक्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं। ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारंगढ में धर्मशाला गली निवासी कार्तिक देवांगन के घर पर दो परिवारों का धर्मांतरण हुआ है। शुक्रवार को दिन में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इसमें लगभग 40 लोग शामिल थे। इस प्रार्थना सभा में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। इधर प्रकरण के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कल देर रात सारंगढ के म्युनिसिपल चौक में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने यादव और देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:32 AM
बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में दो गिरफ्तार

जींद। हरियाणा के जींद में जिला पुलिस ने बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव बडोदी की एक 40 वर्षीय विधवा ने सदर थाना में शिकायत की कि 16 जनवरी की रात को उसका ससुर रामचंद्र ने उसके कमरे में घुस कर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है । उधर, एक अन्य घटना में सफीदों पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है । सफीदों थाने में गांव घीमणा की एक 15 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज कराई की वह अपनी बहन के पास गांव एचंराकलां आई थी । 18 जनवरी की रात वह अपने में कमरे में सो रही थी । देर रात पड़ोसी संजय नामक युवक उसके कमरे में घुसा और उसके साथ बलात्कार किया । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हाट गांव के बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 12:32 AM
यूसीपीएन माओवादी समझौते की स्थिति में नेपाली कांग्रेस
नीत सरकार स्वीकार करने को तैयार

काठमांडो। नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने आज कहा कि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए यदि बड़ी पार्टियों के बीच कोई समझौता होता है तो सत्तारूढ माओवादी ‘नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सरकार’ के गठन को स्वीकार करने को तैयार है। यूसीपीएन माओवादी के उपाध्यक्ष और उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने काठमांडो स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि यदि राजनीतिक दलों के बीच कोई समझौता होता है तो हमें नेपाली कांग्रेस उम्मीदवार के नेतृत्व वाली एक आमराय राष्ट्रीय सरकार बनाये जाने पर कोई ऐतराज नहीं है। श्रेष्ठ ने कहा, ‘हमने विपक्षी पार्टियों से बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को एक राष्ट्रीय सरकार में तब्दील करने की अपील की थी लेकिन उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘सिर्फ आम राय से बनी एक राष्ट्रीय सरकार ही नया संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का चुनाव करा सकती है।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 01:15 AM
उदारवादी हुर्रियत ने भारत, पाक से कहा: राजनीतिक परिपक्वता दिखाएं

श्रीनगर। उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को जारी शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने में परिपक्वता और दृढता दिखाने की जरूरत है। कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद संगठन ने एक बयान में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात और रिश्तों में कड़वाहट दोनों देशों के लोगों के हित में नहीं है।’ संगठन ने कहा है, ‘सभी लंबित मुद्दों के समाधान की दिशा में आगे बढने के लिए दोनों देशों के नेतृत्व को राजनीतिक परिपक्वता और दृढता दिखाने की जरूरत है।’ मीरवाइज उमर फारुक की अध्यक्षता में हुयी बैठक में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाल में हुए घटनाक्रम पर गहरी चिंता जाहिर की गयी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 01:16 AM
मोमबत्तियों की नहीं, वोट की चिंता करते हैं नेता : उमर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने युवा श्रोताओं से कहा कि नेताओं को मोमबत्तियों की चिंता नहीं होती बल्कि वे आपके वोटों के लिए ज्यादा चिंतित होते हैं । संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में आयोजित ‘यंग चेंजमेकर्स कांक्लेव’ को यहां संबोधित करते हुए 42 साल के मुख्यमंत्री ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के बाद इंडिया गेट और जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए मोमबत्ती जुलूस के आलोक में अपनी टिप्पणियां खुल कर रखी । उमर ने कहा, ‘आपको अच्छा लगे या नहीं लेकिन नेता मोमबत्तियों के बारे में वास्तव में चिंतित नहीं होते ... वे वास्तव में नहीं होते, काश वह ऐसा करते लेकिन वे नहीं करते । वे कहीं ज्यादा इस बात की चिंता करते हैं कि आप मतदान कैसे करते हैं ।’ नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा कि नेताओं का आमतौर पर मानना होता है कि एक खास समय के बाद जनप्रदर्शन खत्म हो जाएगा लेकिन अगर आम जनता पर्याप्त गंभीर है तो नेताओं के लिए आवाजें नजरअंदाज करना असंभव हो जाता है । नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, ‘अगर आप बाहर आते हैं और अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो आपको नजरअंदाज नहीं किया जाएगा । आप वह बदलाव कर पाएंगे जो आप देखना चाहते हैं, लेकिन आप नहीं आते तो फिर हम पर आपको नजरअंदाज करने का आरोप मत लगाइए, क्योंकि आप पसंद करें या नहीं लेकिन नेता वही आवाज सुनते हैं, जो उन तक पहुंचती है ।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर आप खामोश रह जाते हैं या फिर चीजों के साथ आगे बढ जाते हैं क्योंकि दूसरे भी ऐसा कर रहे हैं तो आपकी आवाज नहीं सुनी जाएगी । तब आप बदलाव के हिस्सा नहीं बन सकेंगे । तब आप समाधान का हिस्सा नहीं बन सकेंगे ।’ उमर ने कहा कि उनका मानना है कि मौजूदा पीढी उसको वोट देगी जो उसके लिए काम करेगा । उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि आपकी पीढी अन्य विचारों से ऊपर उठेगी। आप इसलिए वोट नहीं करेंगे, क्योंकि आपको (उम्मीदवार की) जाति, धर्म पसंद है ।’ उमर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि आपको किसी नेता का चेहरा पसंद है।‘

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:09 AM
नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने में सरकार ने दिखाई परिपक्वता : उमर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की नृशंस हत्या के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव को कम करने में परिपक्वता दिखाई है। उमर ने कहा, ‘जम्मू में एलओसी पर भारत के सैनिकों के साथ जो हुआ उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।’ भारत में संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र के साथ साझेदारी में आयोजित ‘यंग चेंजमेकर्स कांक्लेव’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एलओसी पर कुछ तनाव है। जाहिर है कि कोई भी सिर कटाने के लिए किसी देश की सेना में शामिल नहीं होना चाहता। वे देश की रक्षा के लिए सेना में जाना चाहते हैं। उन्होंने श्रोताओं के सवालों के जवाब में कहा कि भारत की प्रतिक्रिया परिपक्व रही है और सैन्य अभियान के दो महानिदेशकों ने बात की है। एलओसी पर तनाव कम हुआ है और यह अच्छा संकेत है। उमर ने एक युवक के सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरा मानना है कि इस घटना को लेकर युद्ध जैसी नासमझी वाली किसी चीज के बारे में सोचने के बजाय भारत में नेतृत्व ज्यादा परिपक्व है।’ 1990 में उग्रवाद के माहौल में कश्मीर घाटी छोड़ने पर मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बारे में पूछे गये सवाल पर उमर ने कहा, ‘मैं आपको (कश्मीरी पंडितों को) कश्मीर वापसी के लिए बाध्य नहीं कर सकता, लेकिन आपको आने के लिए प्रोत्साहित कर सकता हूं। यह आपको तय करना है कि कब लौटना है।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले 10 साल में कोई कश्मीरी पंडित इस वजह से उग्रवादियों की गोलियों का शिकार नहीं हुआ क्योंकि वह कश्मीरी पंडित समुदाय से जुड़ा है। उमर से यह प्रश्न कश्मीरी पंडित समुदाय के ही एक युवक ने पूछा था।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:11 AM
फार्मूला वन रेसर बनना चाहते थे उमर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मुताबिक अगर वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते तो फार्मूला वन रेसर होते। 42 वर्षीय उमर ने संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र के तत्वावधान में आज यहां आयोजित ‘यंग चेंजमेकर्स कांक्लेव’ में अपनी इस छिपी हुई आकांक्षा का खुलासा किया। उमर कान्क्लेव में जिस समय आतंकवाद और भारत-पाक के बीच तनाव जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर अपने विचार रख रहे थे तभी श्रोताओं में बैठी एक बालिका ने उनसे पूछा, ‘अगर आप उमर अब्दुल्ला नहीं होते और केवल उमर होते तो क्या कर रहे होते।’ कुछ देर सोचने के बाद उमर ने कहा कि मैं फार्मूला वन ड्राइवर होता लेकिन यह नहीं हो सका और मैं नेता बन गया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर हाल ही में चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले उमर खुद को जर्मन रेसर माइकल शूमाकर का बड़ा प्रशंसक बताते हैं जो सात बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप के विजेता रहे हैं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:16 AM
फेडरर की रिकार्ड जीत, मर्रे और सेरेना भी क्वार्टरफाइनल में

मेलबर्न। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर आज यहां स्थानीय स्टार बर्नार्ड टामिच की चुनौती को समाप्त कर एंडी मर्रे के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के अंतिम 16 में पहुंच गये। फेडरर इससे 250वां ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गये और वह मेलबर्न में लगातार 12वें साल चौथे राउंड तक पहुंच गये हैं। दुनिया का दूसरे नंबर का यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अपना पांचवां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने की कोशिश में जुटा है। महिला वर्ग में सेरेना विलियमस और विक्टोरिया अजारेंका को कुछ असहज पलों से गुजरना पड़ा जबकि पुरूषों में मर्रे को भी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये कुछ संघर्ष करना पड़ा। स्विट्जरलैंड के दूसरे वरीय फेडरर ने रॉड लावेर एरीना में करीब दो घंटे में 43वीं रैंकिंग के टामिच को 6.4 , 7.6 , 6.1 से शिकस्त दी। प्रतिस्पर्द्धा से भरे दिन में मर्रे ने लगातार दसवीं ग्रैंडस्लैम जीत दर्ज की लेकिन उन्हें अपने प्रैक्टिस पार्टनर लिथुवानिया के रिकार्ड्स बेरानकिस को 6-3, 6-4, 7-6 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन और छठी वरीयता प्राप्त जुआन मार्टिन डेल पोत्रो टूर्नामेंट से बाहर होने वाला पहला बड़ा नाम बन गया है। फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने इस अर्जेंटीनी खिलाड़ी को 6-3, 6-3, 6-7, 3-6, 6-3 से हराया। चार्डी पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। सेरेना की टूर्नामेंट में पहली बार सर्विस टूटी। वह जापान की अयुमी मोरिता से दूसरे सेट में 0-3 से पीछे चल रही थी लेकिन आखिर में उन्होंने यह मैच 6-1, 6-3 से जीता। मौजूदा चैंपियन अजारेंका को पीठ दर्द से जूझ रही अमेरिकी जेमी हैम्पटन से कड़ी चुनौती मिली। उन्होंने अपना रैकेट भी नीचे पटका लेकिन वह यह मैच 6-4, 4-6, 6-2 से जीतने में सफल रही। उनका अगला मुकाबला इलेना वेसनिना से होगा। फ्रांस के सातवीं वरीयता प्राप्त जो विल्फे्रड सोंगा, नौवीं वरीय रिचर्ड गास्केट और इटली के 21वीं वरीय आंद्रियास सेपी भी अंतिम सोलह में पहुंच गये हैं। फ्रांस के तीन खिलाड़ी चौथे दौर में पहुंच गये हैं जबकि जाइल्स सिमोन और गेल मोनफिस के बीच मैच होना है। इस तरह फ्रांस के चार खिलाड़ियों का प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है। मोनफिस और सिमोन में जीत दर्ज करने वाला अगले दौर मे मर्रे से भिड़ेगा। महिलाओं के वर्ग में डेनमार्क की दसवीं वरीय कारोलिन वोजनियाकी के अलावा रूस की तीन खिलाड़ियों मारिया किरिलेंको, इलेना वेसनिना और स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने संघर्षपूर्ण जीत के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:17 AM
मुठभेड़ में मारी गई दो महिला नक्सली, हथियार बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया है तथा हथियार बरामद किया है। कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा गांव के जंगल में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है तथा एक 303 रायफल और एक 12 बोर रायफल बरामद किया है। भगत ने बताया कि पुलिस को बांदे थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद क्षेत्र में जिल पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। पुलिस दल जब टेकामेटा गांव के जंगल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद जब नक्सली वहां से भाग गए तब पुलिस ने घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों का शव तथा दो हथियार बरामद किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ढेर सारा खून फैला हुआ है। जवानों ने वहां नक्सलियों को गोली लगते हुए भी देखा है। इससे संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सली भी घायल हुए हैं जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। भगत ने बताया कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस बीच, पुलिस ने जंगल में खोजी अभियान तेज कर दिया है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:19 AM
चिकित्सा बिरादरी को नयी बीमारियों के बारे में
अपने को अद्यतन करना चाहिए : अंसारी

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि भारत के चिकित्सकों को नयी एवं जटिल बीमारियों के बारे में अपने आप को अद्यतन रखना चाहिए ताकि वे उनकी रोकथाम के उपाय एवं इलाज कर सकें। अंसारी ने यहां चौथे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान फिजियोथेरेपी सम्मेलन में कहा कि कई वर्षों में जाकर फिजियोथेरेपी को उन्नत एवं अनिवार्य चिकित्सा प्रौद्योगिकी के रूप में मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता हासिल करना मानवीय स्वभाव है तथा मौजूदा एवं नयी चुनौतियों से बेहतर ढंग से निबटने के लिए नये विचार, प्राविधियां, प्रौद्योगिकियां विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आज की दुनिया में मानव स्वास्थ्य के लिए नयी और उभरती चुनौतियों के सिलसिले में फिजियोथेरेपी पर यही बात लागू होती है । उसे नयी बीमारियों को समझने, रोकथाम एवं इलाज करने के लिए उसके बारे में जानकारी पाना जरूरी है।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:20 AM
सामूहिक बलात्कार कांड: आरोपी की मुकदमे के
स्थानांतरण के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली के 16 दिसंबर के सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार और हत्या कांड के एक आरोपी ने इस मुकदमे के स्थानांतरण के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। आरोपी का कहना है कि उसके खिलाफ व्यापक जनाक्रोश के कारण दिल्ली में इस मुकदमे की निष्पक्ष और स्वतंत्र सुनवाई संभव नहीं है। आरोपी मुकेश ने स्थानांतरण याचिका में कहा है कि लगातार हो रहे आन्दोलन के मद्देनजर पुलिस और न्यायिक अधिकारी आन्दोलनकारियों की मांग के अनुरूप आदेश देने के लिये दबाव में हैं और ऐसी स्थिति में यहां निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। इस मामले में मुकेश के खिलाफ हत्या, सामूहिक बलात्कार और अप्राकृतिक अपराध करने सहित कई आरोप हैं। इस मामले में एक किशोर सहित छह आरोपी है। पांच आरोपियों में राम सिंह, उसका भाई मुकेश और उसके साथी पवन गुप्ता, विनय शर्मा तथा अक्षय ठाकुर शामिल हैं। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या, सामूहिक बलात्कार, हत्या के प्रयास, अपहरण, अप्राकृतिक अपराध, डकैती, लूटपाट के दौरान चोट पहुंचाने, सबूत नष्ट करने, आपराधिक साजिश रचने और समान मंशा से अपराध करने के आरोप हैं। मुकेश ने अपने वकील एम एल शर्मा के जरिये यह स्थानांतरण याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि चूंकि इस घटना से कोई भी अछूता नहीं बचा है, इसलिए इन परिस्थितियों में उसे किसी भी स्थिति में न्याय नहीं मिल सकेगा। याचिका में कहा गया है कि यह मामला त्वरित अदालत को सौंपा जा चुका है जहां 21 जनवरी से सुनवाई शुरू होगी। इस प्रकरण के बारे में मीडिया की खबरों, आन्देलन और राजनीतिक बयानों, मुख्य मंत्री तथा कैबिनेट मंत्रियों की व्यक्तिगत दिलचस्पी के कारण न्यायपालिका याचिकाकर्ता के खिलाफ काम करने के लिये दबाव में है। याचिका में कहा गया है कि ऐसी स्थिति में इस मामले को दिल्ली से बाहर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थानांतरित कर देना चाहिए। याचिका के अनुसार मीडिया ट्रायल और इस घटना को लेकर रोजाना हो रहे आन्दोलनों के कारण यह मसला घर घर पहुंच चुका है। याचिकाकर्ता के वकील को भी धमकी मिल रही है और अदालत कक्ष में भी उसे ठीक से सुना नहीं गया है। इन सभी आरोपियों ने 16 दिसंबर को चलती बस में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद उसे और उसके पुरुष मित्र को बस से बाहर फेंक दिया था। इस लड़की का 29 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:21 AM
मोदी को बिहार बुलाने का फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा :पांडेय

पटना। बिहार भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आज कहा कि आगामी 15 अप्रैल को होने वाली पार्टी की हुंकार रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा। प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में पांडेय ने कहा, ‘बिहार के हक की लड़ाई के लिए गांधी मैदान में होने वाली पार्टी की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी समेत किन नेताओं को आमंत्रित करना है, इसका फैसला भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।’ उल्लेखनीय है कि पांडेय के पूर्ववर्ती प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा था कि सभी मुख्यमंत्रियों की तरह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की प्रतिनिधि सभा में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने कल नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाये थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ताराकांत झा और पूर्व अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने भी नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। भाजपा के एक मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि पार्टी पर मोदी का भोज अभी बाकी है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समय 2010 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं को भोज पर न्यौता दिया था लेकिन एक विज्ञापन विवाद के कारण यह भोज स्थगित हो गया था। भाजपा नेताओं का इशारा उसी ओर था। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी के समर्थन में की गयी नारेबाजी के सवाल को पांडेय टाल गये। इस सवाल से वह बच निकले। पांडेय ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है 2014 के लोकसभा चुनावों में केंद्र की यूपीए सरकार को हटाना और संगठन को एक जुटकर एनडीए के लिए सभी 40 सीटें जीतना। इसके लिए वह नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को एकजुट करेंगे। पांडेय ने कहा, ‘15 अप्रैल को ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुंकार रैली में केंद्र की ओर से बिहार के सौतेला व्यवहार, कोल लिंकेज, खाद आवंटन में भेदभाव और बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा उठाया जाएगा। बिहार को आर्थिक पैकेज देने की मांग की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि बुनियादी संरचना के मामले में भी केंद्र की यूपीए सरकार बिहार के साथ भेदभाव कर रही है। सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई की परियोजनाओं के लिए पैसे समय पर नहीं दिये जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव के लिए भी पार्टी को पैसा नहीं दिया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेतृत्व में 20 जनवरी को यूपीए सरकार के खिलाफ पहला कार्यक्रम होगा। डीजल के मूल्य में बढोतरी के विरोध में राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में यूपीए सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:22 AM
सरकार की नजर विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोतरी पर

गुवाहाटी। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने अगले पांच साल में वैश्विक स्तर पर पर्यटकों के आगमन में भारत की हिस्सेदारी 0.6 प्रतिशत से बढाकर एक प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के. चिरंजीवी ने कहा, ‘विभिन्न आकर्षणों के साथ ही भारत अग्रणी पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा है और भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन हम इसकी रफ्तार को और बढाना चाहते हैं।’ गुवाहाटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट के शुभारंभ के दौरान उन्होंने यह बात कही। पूर्वोत्तर में इस तरह का यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है जिसका मकसद क्षेत्र को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में बढावा देना है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:22 AM
पूर्व राजदूत पवन वर्मा नीतीश के सांस्कृतिक सलाहकार नियुक्त

पटना। भूटान में भारत के पूर्व राजदूत और प्रख्यात साहित्यकार पवन कुमार वर्मा को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज सांस्कृतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर वर्मा ने मुख्यमंत्री का सांस्कृतिक सलाहकार बनना स्वीकार कर लिया। वर्मा ने एक, अणे मार्ग पर नीतीश कुमार से मुलाकात की। वर्मा ने इस अवसर पर अपनी नवरचित पुस्तक ‘चाणक्याज : न्यू मैनिफेस्टो’ की प्रति भेंट की। वर्मा ने इस अवसर पर बिहार में हो रहे विकास कार्य की जानकारी ली। पूर्व राजदूत नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे बदलाव और विकास कार्य से बहुत प्रभावित हुए और इसकी तारीफ की। भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी वर्मा ने राजनयिक के रूप में न्यूयार्क और मास्को में भी सेवाएं दी है। वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के लिए भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह कई प्रमुख पदों पर भी काम कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:23 AM
यह शानदार जीत है : धोनी

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम की अपने घरेलू मैदान पर पहली बार अगुवाई कर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आज की वनडे जीत शानदार थी। भारत ने महज 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 21.5 ओवर पहले सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2.1 से बढत हासिल की। धोनी ने कहा कि मैच में सबकुछ ठीक रहा, जिसमें गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम को छोटे स्कोर पर समेटकर अच्छा काम किया, वहीं बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया। धोनी को अपने घरेलू मैदान पर पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की जीत में विजयी रन बनाने का भी मौका मिला। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘युवी के आउट होने के बाद मुझे बल्लेबाजी का मौका मिला। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुझे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा। मैं यह नहीं पाउंगा कि मुझे बल्लेबाजी मिली तो यह अच्छी थी, वर्ना खिलाड़ी मुझे ड्रेसिंग रूम में मारेंगे। यहां मैदान में सर्वश्रेठ सुविधायें उपलब्ध थीं। लोगों का उत्साह शानदार था। सब कुछ ठीक रहा और हम मैच जीत गये। यह शानदार जीत थी।’ धोनी ने कहा, ‘गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। नयी गेंद से विकेट चटकाना अहम था। 150 रन के करीब स्कोर का बचाव करना इंग्लैंड टीम के लिये काफी नहीं था। गौतम गंभीर ने विराट के साथ अच्छी बल्लेबाजी की, यह महत्वपूर्ण थी क्योंकि पिच में उछाल थी।’ उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर गेंदबाज नये हैं, भुवी और शमी टीम में अभी आये हैं। मुझे उनसे योगदान की उम्मीद है। उन्हें इससे काफी आत्मविश्वास मिलेगा।’ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा, ‘इस विकेट पर 150 रन का स्कोर काफी नहीं था। इसका श्रेय भारत को जाता है। इसका बचाव नहीं करूंगा। हमें थोड़ा अलग परिणाम हासिल करने के लिये थोड़े जल्दी विकेट चटकाने चाहिए थे।’ कुक ने कहा, ‘हम आक्रामाक शाट पर नहीं बल्कि रक्षात्मक शाट पर आउट हुए। यह निराशाजनक है। हमारे खिलाड़ियों में क्षमता था लेकिन सही समय पर हम क्लिक नहीं कर पाये।’ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को नाबाद 77 रन की पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अलग अलग तरीकों से आउट हो गया, इसमें मैंने कुछ गलतियां भी कीं। आज मैंने गेंद के हिसाब से प्रतिक्रिया की। मैंने कोई रणनीति नहीं बनायी थी, जो मैं पिछले मैचों में कर रहा था। मैंने अपने रिफ्लेक्स पर ध्यान लगाया। यह मुश्किल विकेट था।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:50 AM
आखिरी दो वनडे के लिये टीम में बदलाव नहीं

रांची। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो वनडे मेचों के लिये पंद्रह सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारत ने आज यहां इंग्लैंड को तीसरे मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढत बनायी। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान 23 और 27 जनवरी को क्रमश: मोहाली और धर्मशाला में होने वाले आखिरी दो मैचों के लिये कोई अभी श्रृंखला में 2-1 से बढत हासिल करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया।’ टीम इस प्रकार है .... महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंदर जडेजा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और शमी अहमद।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:50 AM
पाक अधिकारी के परिवार के सदस्यों ने शरीर
पर चोट का निशान होने की बात कही

इस्लामाबाद। रहस्यमय हालत में मृत पाए गए एक पाकिस्तानी अधिकारी के परिवार के सदस्यों ने आज आरोप लगाया कि उनके शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे हालांकि शव परीक्षण की शुरूआती रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की बात कही गई है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के सहायक निदेशक कामरान फैसल को इस्लामाबाद के सरकारी हॉस्टल फेडरल लॉज स्थित अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ पर बिजली परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप की जांच कर रही टीम में फैसल भी शामिल थे। फैसल के चाचा तारिक मसूद ने पंजाब प्रांत के मियां चन्नू में बताया कि उन्होंने फैसल की बांह, कलाई और पीठ पर उस वक्त चोट के निशान देखे थे जब उनके शव को दफनाने से पहले नहलाया जा रहा था। मसूद ने कहा, ‘उनकी कलाई पर मौजूद निशान को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें बांधा गया हो। उनकी पीठ और गर्दन के नीचे भी निशान थे। ऐसा लग रहा था कि उनकी दायीं बांह सख्ती से पकड़ी गई हो।’ समाचार चैनलों पर प्रसारित खबरों के मुताबिक फैसल के पिता अब्दुल हमीद ने चोट के निशान संवाददाताओं को दिखाये थे और अपने बेटे की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। फैसल के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि फैसल ने आत्महत्या की है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि फैसल दबाव में थे और उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को पिछले साल नवंबर में एक पत्र लिखकर इस जांच कार्य से खुद को हटाये जाने का अनुरोध किया था। सरकारी पॉलीक्लिीनिक हॉस्पिटल के प्रवक्ता शरीफ अस्तोरी ने बताया कि पुलिस को सौंपी गई एक शुरूआती शव परीक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि फैसल ने आत्महत्या की थी। उन्होंने बताया कि चूंकि यह एक बड़ा मामला है इसलिए शल्य चिकित्सकों की पांच सदस्यीय एक टीम बनाई गई थी। अस्तोरी ने बताया, ‘शव परीक्षण के बाद बोर्ड की अंतरिम रिपोर्ट में बताया गया है कि यह आत्महत्या का मामला है। गले पर रस्सी के निशान को छोड़ कर शरीर पर चोट के और कोई निशान नहीं थे।’ उन्होंने बताया कि शव परीक्षण की अंतिम रिपोर्ट करीब 10 दिनों में तैयार होने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:51 AM
जीबी रोड से पांच महिलाएं मुक्त कराई गईं

नई दिल्ली। देह व्यापार में कथित तौर पर जबरन धकेली गई पांच महिलाओं को यहां जी बी रोड इलाके से मुक्त कराया गया और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आज यहां बताया कि इन महिलाओं को एक गैर सरकारी संगठन ‘रेस्क्यू फाउंडेशन’ की मदद से कल मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कमला मार्केट पुलिस थाने के एसीपी राम कुमार की अगुवाई में एक दल गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वहां पहुंचा और छापा मार कर महिलाओं को मुक्त कराया। इस सिलसिले में कमाल और ललिता नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट) आवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा ‘जांच के दौरान पता चला कि महिलाएं पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की रहने वाली हैं और गरीब परिवारों से हैं। उन्हें अच्छी नौकरी का लालच दे कर दिल्ली लाया गया और देह व्यापार के लिए बाध्य किया गया।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:52 AM
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ता की मौत के बाद उपद्रव मचाया

चिनसूरह। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की अप्राकृतिक मौत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपद्रव मचाया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। सूत्रों ने बताया कि धनियाखाली इलाके में तारकेश्वर चिनसुराह मार्ग पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाधा खड़ी कर दी और बसों पर पथराव किया। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने धनियाखाली थाने का घेराव किया जहां पार्टी कार्यकर्ता काजी नसीरूद्दीन की मौत हो गयी। उन्हें कल रात नौ बजे थाने लाया गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाते हुए थानाप्रभारी बरूण घोष को तत्काल हटाने की मांग की कि थाने में नसीरूद्दीन की पिटाई की गयी। पुलिस एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। हुगली के पुलिस अधीक्षक तन्मय रायचौधरी ने कहा कि नसीरूद्दीन को रात में नशे की दशा में मिलने के बाद थाने लाया गया। स्थानीय तृणमूल विधायक असीमा पात्रा ने नसीरूद्दीन की अप्राकृतिक मौत की जांच की मांग की है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:52 AM
चौटाला को मेदांता में भर्ती कराने की मांग

नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी ठहराये गये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए। वहीं उनके बेटे ने अपने पिता को घर का खाना और कपड़े दिलाने तथा सोने की चेन पहनने की अनुमति मांगी है। मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने से महज कुछ दिन पहले विशेष सीबीआई न्यायाधीश विनोद कुमार को दिये आवेदन में चौटाला के वकील ने अदालत के 17 जनवरी के आदेश में संशोधन की मांग की है। इस आदेश के जरिये अदालत ने जेल अधीक्षक को जेल मैनुअल के अनुसार याचिका पर विचार करने का निर्देश दिया है। आवेदन में कहा गया है कि चौटाला को सेहत संबंधी कुछ समस्याएं हैं इसलिए अदालत संबंधित जेल अधिकारियों को खासतौर पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दे सकती है जहां उनका पहले से इलाज चल रहा है। अदालत ने याचिका पर फैसला 21 जनवरी के लिए सुरक्षित रखा है। चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला ने घर का पका खाना, कपड़े और दवाएं भी देने का अनुरोध किया है। अजय ने अदालत के समक्ष यह दलील भी दी कि उनके पिता को जेल में अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दी जाए और सोने की चेन पहनने दी जाए। अदालत ने जेल अधीक्षक को उनकी याचिकाओं पर कानून के अनुसार विचार करने का निर्देश दिया है। इससे पहले आज मामले के 20 दोषियों ने सजा पर अपनी दलीलें रखीं और नरमी बरतने की मांग की। अदालत 21 जनवरी को शेष 19 दोषियों की ओर से सजा पर उनका पक्ष सुनेगी। अदालत ने सजा पर फैसला सुनाने के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है। अदालत ने 16 जनवरी को ओमप्रकाश चौटाला, अजय चौटाला और 53 अन्य लोगों को राज्य में वर्ष 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की अवैध तरीके से भर्ती के मामले में दोषी ठहराया था।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:53 AM
सविता ने न्याय के लिए लड़ने की हमें शक्ति दी : सविता का पति

लंदन। आयरलैंड में गर्भपात की इजाजत नहीं मिल पाने पर जान गंवा चुकी एक भारतीय दंत चिकित्सक के पति ने सचाई के लिए लड़ाई जारी रखने की शक्ति का श्रेय अपनी दिवंगत पत्नी को दिया है। सविता हलप्पानवार की पिछले साल 28 अक्तूबर को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। आयरिश टाइम्स ने उनके पति प्रवीण हल्लपनवार :31: के हवाले से बताया, ‘समूची कार्यवाही को देखने के लिए अदालत में मौजूद रहना आसान चीज नहीं है। मुझे लगता है कि मैं आगे बढने की कहीं से शक्ति पा रहा हूं। मुझे लगता है कि यह शक्ति मुझे सविता से मिल रही है। वह उस तरह की शख्सियत थी।’ उन्होंने कहा, ‘शुरूआती सुनवाई शुरू हो चुकी है। वह वहां हमेशा मेरे संग होगी ताकि मैं उससे शक्ति पा सकूं।’ उन्होंने कहा कि गालवे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उनकी पत्नी का गर्भपात करने से इनकार कर दिया था। प्रवीण ने कहा कि उन्हें बताया गया कि आयरलैंड एक कैथोलिक देश है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 02:59 AM
जालंधर में बैंक के 40 लाकर तोडे, करोडों का सोना गायब

जालंधर। जालंधर के पठानकोट बाइपास के निकट पंजाब एंड सिंध बैंक के रेरू शाखा में चारों ने गैस कटर से शटर और स्ट्रांग रूम का दरवाजा काट कर 40 लाकरों को निशाना बनाया और करोडों रुपये का सोना लेकर फरार हो गए । बहरहाल, वहीं पर चोरों ने बैंक के कैश केस को छूआ तक नहीं है । जालंधर के पुलिस उपायुक्त सरबजीत सिंह ने आज शाम यहां बताया, ‘पंजाब एंड सिंध बैंक की रेरू शाखा में चोरों ने शटर और स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड कर 40 लाकरों को अपना निशाना बनाया और उसमें रखे सामान लेकर चंपत हो गए ।’ सिंह ने कहा, ‘जिन लोगों के लॉकर टूटे हैं उन लोगों को बुलाया जा रहा है । बैंककर्मियों के साथ मिल कर उन लॉकरों में रखे गए सामानों की सूची बनवायी जा रही है । इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि कितने की चोरी हुई है ।’ इसमें रोचक बात यह है कि चोरों ने केवल लाकर को निशाना बनाया है और वहीं रखे कैश केस को हाथ तक नहीं लगाया है । यह पूछे जाने पर कि चोरी कब हुई है, सिंह ने कहा, ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं । दरअसल कल गुरू पर्व की छुट्टी होने के कारण बैंक में अवकाश था और आज सुबह ही चोरी की बात का पता चला है। पुलिस ने इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।’ उन्होंने कहा, ‘फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ बुलाये गए हैं । श्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है । हम हर पहलू को ध्यान में रख कर इस मामले की जांच कर रहे हैं।’ दूसरी ओर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अशोक कपूर ने बताया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है । मैने 37 साल के करियर में ऐसा पहली बार देखा अथवा सुना है कि बैंक का लाकर तोड कर सामान ले जाया गया है। मेरे समझ में नहीं आता है कि ऐसा कैसे हुआ है ।’ बैंक में लाकरों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर प्रबंधक ने कहा, ‘इस शाखा में 255 लॉकर हैं । इनमें से चोरों ने चालीस को निशाना बनाया है । इनमें से कई लाकर प्रवासी भारतीयों के भी थे । उनलोगों का दावा है कि उनके लाकर में पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड और अन्य दस्तावेज के अलावा काफी मात्रा में स्वर्ण आभूषण रखे थे ।’ बैंक में रखे नकद रुपयों के बारे में कपूर ने कहा, ‘नहीं, चोरों ने लाकर तोडे हैं। हमारा कैश केस पूरी तरह सुरक्षित है ।’ कपूर ने कहा, ‘लॉकर में रखे सामानों की हमारे पास कोई सूची नहीं होती है। हम ना तो पूछते हैं और ना ही इस बारे में कोई ग्राहक हमें इसकी जानकारी देता है । इसलिए इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं । मैं ग्राहकों से उनके सामानों की जानकारी ले रहा हूं इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।’ बैंक के इस एनआरआई शाखा में सीसीटीवी क्यों नहीं लगा है इस पर कपूर ने जल्दबाजी में जाते हुए कहा, ‘सब कुछ प्रक्रिया के अधीन था । कैमरा लगाने का निर्णय किया जा चुका था और इसे जल्दी ही लगाया जाना था ।’ सुरक्षा गार्ड नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर पंजाब एंड सिंध बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रवक्ता मलकीत सिंह मुल्तानी ने बताया, ‘रिजर्व बैंक आफ इंडिया के नियमों और प्रावधानों के अधीन बैंक अपने शाखाओं में रात में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं कर सकता है ।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:07 AM
छात्रा को दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड जैसा
हश्र करने की धमकी दी उसके सहपाठी ने

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र ने अपनी कक्षा की एक छात्रा को ई-मेल भेजकर धमकी दी है कि यदि उसने उसके प्रेम निवेदन को ठुकरा दिया, तो उसका वही हश्र होगा जो दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड पीडिता का हुआ। विश्वविद्यालय के महिला सलाहकार बोर्ड की अध्यक्ष रंजना कक्कड़ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि छात्रा ने उनसे इस ई-मेल की शिकायत की है, जो उसे कुछ दिन पहले मिला था। रंजना ने कहा, ‘यह कोई कहने की बात नहीं है कि अच्छी शिक्षा पाने को अधिकृत लोगों में ऐसी चरित्रहीनता से हम स्तब्ध हैं।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों छात्रों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके सहपाठी ने ई-मेल में उसे धमकी दी है कि यदि उसने उसके प्रेम निवेदन को ठुकरा दिया तो उसका वही हश्र होगा जो दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता का हुआ। रंजना ने कहा, ‘हम लड़के को ऐसी सजा देने पर विचार कर रहे हैं, जो एक उदाहरण कायम करेगा और अन्य अपनी सहपाठियों के साथ अनुचित बर्ताव करने की हिम्मत नहीं करेंगे।’

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:07 AM
दस दिन से बैठे हैं अंधेरे में

जींद। लगभग दस दिनों से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज सुबह ईक्कस गांव तथा हांसी रोड पर बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया तथा विद्युतापूर्ति चालू करने की मांग की । ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है। वह धीमी गति से बिजली ट्रांसफार्मर ठीक करने में लगा है । यदि यह काम शीघ्रता से किया जाता तो इतने दिन नहीं लगते । उल्लेखनीय है कि दस दिन पहले हांसी रोड स्थित बिजली घर में रखा ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण लगभग एक दर्जन गांवों की बिजली बाधित हो गयी। इस बीच, बिजली निगम के एसडीओ शमशेर सिंह ने कहा कि आज शाम तक बिजली व्यवस्था सुचारू होने की पूरी उम्मीद है ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:08 AM
गरीब तथा गरीबी को समझने में सुधार की जरूरत : सुब्बाराव

पुणे। मौद्रिक नीति की 29 जनवरी को आने वाली तिमाही समीक्षा से पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की संभावना को एक प्रकार से खारिज कर दिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने आज गरीबी तथा उंची खाद्य मुद्रास्फीति की बात की, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना खत्म होने की दृष्टि से देखा जा रहा है। सुब्बाराव ने कहा कि समाज का निचला वर्ग अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा भोजन पर खर्च करता है। यह वर्ग उंची खाद्य मुद्रास्फीति को लेकर अधिक चिंतित है। सुब्बाराव ने यहां सुरेश तेंदुलकर स्मृति व्याख्यान में कहा, ‘हम गरीब तथा गरीबी के बारे में अपनी समझ में सुधार करना होगा।’ रिजर्व बैंक ने अप्रैल, 2012 से ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक ने अपनी पिछली समीक्षा में हालांकि इस माह पेश होने वाली समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया था। इससे पहले इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा था कि केंद्रीय बैंक की मुख्य प्राथमिकता महंगाई से लड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी जिंसों विशेष रूप से खाद्य और कपड़ों के दाम बढ चुके हैं। महंगाई का समाज के सभी तबकों विशेष रूप से गरीबों पर अधिक असर दिखाई दे रहा है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:09 AM
पाकिस्तानी नाटकों के मंचन के मामले में एनएसडी को
अपनाना चाहिए था स्वतंत्र रुख : मदीहा

नई दिल्ली। राजधानी में चल रहे ‘भारत रंग महोत्सव’ में पड़ोसी देश से आए नाट्य समूहों के नाटकों का प्रदर्शन रद्द होने पर अफसोस जाहिर करते हुए पाकिस्तान की जानी-मानी रंगकर्मी मदीहा गौहर ने कहा कि एनएसडी को इस बारे में अपना स्वतंत्र रुख अख्तियार करना चाहिए था और नाटकों का मंचन कराना चाहिए था। नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के दो जवानों की पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई हत्या और उनके सिर धड़ से अलग करने की शर्मनाक घटना के मद्देनजर दोनों देशों के बीच हाल में बढे तनाव की पृष्ठभूमि में भारत में खेलने आए पाकिस्तान के नौ हाकी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया और फिर भारत रंग महोत्सव में आए पाकिस्तान के नाटकों के मंचन को भी रद्द कर दिया गया । भारत सरकार के आमंत्रण पर यहां अपनी संस्था अजोका की ओर से ‘कौन है ये गुस्ताख’ लेकर आई गौहर ने कहा कि इस मामले में एनएसडी को स्वतंत्र रुख अख्तियार करना चाहिए था क्योंकि वह एक स्वायत्त नाट्य संस्था है। थियेटर का मूल मंत्र ही है कि प्रदर्शन जारी रहे (शो मस्ट गो आन)। उल्लेखनीय है कि आज रात पाकिस्तान वापसी से पहले गौहर, राजधानी के अक्षरा थियेटर में आज ही शाम मंटो पर आधारित इस नाटक का मंचन कर रही है। उन्होंने अक्षरा की इस पहल को उम्मीद की किरण करार देते हुए कहा कि यही वजह है कि कुछ सिरफिरों की दबाव की रणनीति कामयाब नहीं हो पाती और भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद और अमन का सिलसिला कायम रहता है। एनएसडी में नाटक का मंचन रद्द होने पर अफसोस जाहिर करते हुए मदीहा ने कहा, ‘यह गैर-मुनासिब था। भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र से यह उम्मीद नहीं थी। हम तो तालिबान और अल-कायदा से जूझ रहे हैं, लेकिन आपके यहां तो खुली सोच के लिए खुला आसमान है। यहां तो ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ उल्लेखनीय है कि एनएसडी द्वारा आयोजित महोत्सव में मंटो पर आधारित पाकिस्तानी नाट्य समूह नापा के नाटक ‘मंटोरामा’ और अजोका की प्रस्तुति ‘कौन है ये गुस्ताख’ रद्द कर दी गई। ये प्रस्तुतियां गुरुवार और शनिवार को होनी थी। इससे पहले कुछ राजनैतिक दलों के विरोध के कारण जयपुर में भी गत बुधवार को किए जाने वाले ‘कौन है ये गुस्ताख’ के मंचन को रद्द कर दिया गया। मदीहा ने कहा कि मंटो पर तब भी पाबंदी लगी थी और आज भी पाबंदी है। निजाम बदला है लेकिन तासीर नहीं बदली। अतिवादियों की छोटी सी जमात के दबाव में आज भी रचनात्मकता को सूली पर चढाना जायज नहीं है। गौहर ने कहा कि विभाजन के बाद मंटो ने अपने आखिरी सात साल पाकिस्तान में बिताए लेकिन उनका दिल बंबई के लिए तरसता रहा। इसी दौरान उन्होंने ‘ठंडा गोश्त’ और ‘खोल दो’ जैसी कालजयी कहानियां लिखीं। उनके नाटक का कथानक मंटो के पाकिस्तान पहुंचने की बाद की यात्रा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मंटो की जन्मशती मना रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि अमन का सिलसिला कायम रहे और दोनों देशों के बुजुर्गों को अपने पुरखों की जमीन से रू-ब-रू होने का मौका दिया जाए। अक्षरा में हो रहे नाटक के मंचन पर खुशी जाहिर करते हुए गौहर ने कहा कि ये सुखद आश्चर्य की बात है। यहां जगह थोड़ी कम है लेकिन दिल में तो जगह है। अक्षरा की सह-संस्थापक और निदेशक जलबाला वैद्य ने इस नाटक के मंचन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हम स्वतंत्र संस्था हैं। सरकार या किसी व्यावसायिक संस्था से कोई अनुदान नहीं लेते इसलिए हम सिर्फ कला के लिए अबाध रूप से काम करने में समर्थ हैं।’ उन्होंने कहा कि कल रात जाने माने रंगकर्मी अरविंद गौड़ और कुछ अन्य रंगकर्मियों ने हमसे संपर्क किया और हमने उसी वक्त हां कर दी। उल्लेखनीय है कि एनएसडी के एक अधिकारी ने कल कहा था, ‘हमें उच्च सूत्रों से इस कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना मिली और अब हम इस नाटक के टिकट की राशि लौटाने का काम कर रहे हैं। पाकिस्तानी कलाकार आज यहां से रवाना हो रहे हैं।’ एनएसडी की अध्यक्ष अमाल अल्लाना और निदेशक अनुराधा कपूर या किसी पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एनएसडी के अधिकारी कोई बयान देने से बच रहे हैं। जन संस्कृति मंच ने भारत रंग महोत्सव में मंटो के नाटक नहीं दिखाए जाने का विरोध किया और कहा कि मंटो को समर्पित महोत्सव में उन्हीं के नाटक को नहीं दिखाया जाना विडंबनापूर्ण है । मंच ने आज जारी अपनी विज्ञप्ति में यहां कहा कि नियंत्रण रेखा पर विवाद और तनाव की आड़ में सांप्रदायिक युद्धोन्माद की राजनीति का वह विरोध करती है और नाटक के मंचन को रोके जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कुछ पत्रकार, बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी द्वारा अपनी पहल पर नाटक के मंचन कराए जाने का स्वागत किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसे देखने के लिए पहुंचने की अपील की ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:09 AM
तीसरे मोर्चा के गठन के प्रयास जारी-करात

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने आज कहा कि तीसरा मोर्चा का गठन अभी दूर की कौडी है लेकिन माकपा वाम दलों और धर्मनिरपेक्ष दलो को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। करात ने कहा, हमारी पार्टी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से दूरी रखने वाले दलो को एकमंच पर लाने का प्रयास कर रही है। हमारी कोशिश वाम और धर्मनिरपेक्ष ताकतो को एकजुट कर मजबूत करने तथा अगले लोकसभा चुनाव से पहले वाम और लोकतांत्रिक ताकतो को मिलाकर गठबंधन बनाने की है। करात ने कहा कि फिलहाल किसी तीसरे मोर्चे का गठन नहीं हो रहा है। आम चुनाव से पहले ही उनका दल गठबंधन बनाने मे समक्ष हो सकेगा लेकिन अब तक इस बारे मे कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है। करात का यह बयान राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 'तीसरा मोर्चा नहीं बन रहा है' बयान के एक दिन बाद आया है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 03:10 AM
‘सीमा पार की राजनीति’ का शिकार है सरबजीत : वकील

चंडीगढ। पाकिस्तानी की जेल में कैद, मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने उसकी जल्द रिहाई की मांग करते हुए कहा कि सिंह ‘सीमा के दोनों तरफ हो रही राजनीति का शिकार’ है। शेख ने यहां कहा, ‘सरबजीत लगभग 22 साल से उस अपराध के लिए जेल में बंद है जो उसने किया ही नहीं है। उसे एक दूसरे व्यक्ति मंजीत सिंह की जगह गलती से सजा मिली है। 1990 में पाकिस्तान में हुए विस्फोट के एक मामले में मंजीत का नाम प्राथमिकी में है।’ शेख ने अपने मुवक्किल पर एक किताब ‘ए केस आफ मिस्टेकन आईडेंटिटी’ लिखी है जो ‘दस्तावेज के रूप में सबूत देती है और जिसे पढकर कोई इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है कि सरबजीत गलत पहचान का शिकार है’। वकील ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 45 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर सकते हैं जो उन्हें फैसले को ‘कम करने, बदलने या संशोधित करने का अधिकार’ और सरबजीत की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की शक्ति देता है। शेख ने कहा कि चूंकि सरबजीत जेल में पहले ही 22 साल की सजा काट चुका है, आजीवन कारावास की सजा होने पर वह रिहा हो सकता है। सरबजीत को पिछले 20 साल से मौत की सजा मिली हुई है। वर्ष 1990 में पाकिस्तान में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में कथित तौर पर शामिल होने के लिए उसे दोषी करार दिया गया था। खुद को शांतिकर्मी बताते हुए शेख ने कहा कि वह केवल भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए काम कर रहे हैं।

dipu
20-01-2013, 05:33 PM
जज्बाती हुए राहुल, कहा- कल रात मेरे पास आकर रोईं मेरी मां

जयपुर के चिंतन शिविर में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार भाषण देते हुए जज्बाती हो गए। उन्होंने कहा, 'जिन पुलिसवालों से मैंने बैडमिंटन सीखा, उन्होंने मेरी दादी की हत्या कर दी। मैंने उस वक्त अपने पिता (राजीव गांधी) को रोते देखा। कल रात मेरी मां मेरे पास आईं और रोने लगीं। मेरी मां इसलिए रोईं क्*योंकि वो जानती हैं कि सत्*ता जहर की तरह है।'

राहुल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। 'आधार' योजना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि कैश सब्सिडी योजना लोगों को उनका हक दिलाती है, यह घूसखोरी नहीं है। जो भ्रष्ट हैं वो ही भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं। जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते वो सम्मान की बात करते हैं। कांग्रेस देश के हर नागरिक के बारे में सोचती है और सभी के लिए काम करती है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों के हाथ में ही सत्ता की चाबी क्यों है। राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

राहुल ने कहा, 'पिता जी कहते थे कि 100 में से 15 पैसा लोगों के पास पहुंचता है। लेकिन हमारी सरकार वो काम कर रही है जिससे 100 में से 99 पैसे पहुंचेंगे।' राहुल ने कहा कि कांग्रेस में हिंदुस्तान का 'डीएनए' है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा, 'हमें 40 से 50 ऐसे नेता तैयार करने हैं जो देश को चला सकें। हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान करना चाहिए। चुनाव के वक्त बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैं जज का काम करूंगा, वकील का नहीं।' राहुल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ही उनकी जिंदगी है और वो पूरी ताकत से पार्टी और देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है और उसका प्रयोग अपने आनेवाले राजनीतिक जीवन में करना चाहता हूं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:30 PM
सारण डीआईजी पर लगा ब्लैकमेल कर दस करोड़ रूपये मांगने का आरोप

पटना। बिहार के दरभंगा, सीवान और गोपालगंज जिलों में शराब की बिक्री करने वाली एक कम्पनी के एक प्रतिनिधि ने सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आलोक कुमार पर ब्लैकमेलिंग कर दस करोड़ रूपये की मांग करने आरोप लगाया है। पुलिस महानिरीक्षक (बजट) अनुपमा निलेकर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शराब कम्पनी दून वैली डिस्टलरी के प्रतिनिधि टुनाजी पाण्डेय ने गत 13 जनवरी को पुलिस महानिदेशक अभयानंद से लिखित शिकायत कर सारण डीआईजी पर यह आरोप लगाया । पाण्डेय को दरभंगा, सीवान और गोपालगंज जिलों में शराब बिक्री का ठेका मिला हुआ है । सीवान जिला के दरौली थाना अंतर्गत नेतवार गांव निवासी टुनाजी पाण्डेय ने अपने आवेदन में आरोप लगाया था कि सीवान जिला के दरौंदा थाना अंतर्गत लोफर गांव निवासी उमेश सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें गत सात जनवरी को फोन करके यह कहा कि दस जनवरी को डीआईजी सारण से भेंट करें, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। पाण्डेय ने अपने आवेदन में लिखा है कि दस जनवरी की दोपहर को जब वह उमेश सिंह के साथ सारण डीआईजी के घर गए तो उन्होंने उनके द्वारा वितरित की जाने वाली शराब में स्प्रिट अनुमानित मात्रा से कम होने और मिलावटी अल्कोहल का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिलने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया है कि डीआईजी सारण ने उनसे दस करोड़ रूपये की मांग की और कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें कई तरह से परेशान किया जाएगा। निलेकर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने इस मामले की जांच का जिम्मा पुलिस महानिरीक्षक अभियान अमित कुमार को सौंपा था।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:32 PM
चुनाव सुधारों पर विचार की जरूरत : सोनिया

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीतिक प्रक्रिया से मोहभंग को दूर करने के लिए चुनाव सुधारों पर विचार की आवश्यकता जतायी है । कांग्रेस महासमिति की बैठक में उन्होंने आज अपने भाषण में राजनीतिक प्रक्रिया से मोहभंग को दूर करने और लोगों का भरोसा लौटाने के लिए चुनाव सुधारों और खासतौर पर ‘पॉलिटिकल फंडिंग’ पर विचार की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि चुनाव सुधारों को अमली जामा पहनाने के लिए एक स्पष्ट और समयबद्ध कार्यक्रम बनाए जाने की जरूरत है । इस संदर्भ में उन्होंने पार्टी में एक समूह का गठन करने का ऐलान किया जो इस संबंध में सभी सुझावों पर विचार करेगा और जल्द ही अपनी सिफारिशें देगा। भाजपा का नाम लिये बिना सोनिया गांधी ने कहा कि हम उन सभी विचारधाराओं और ताकतों का हमेशा मुकाबला करेंगे जो भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देती हैं जो हमारे समाज का धु्रवीकरण करना चाहते हैं और जो हमें विभाजित करना चाहते हैं । उन्होंने दावा किया कि अकेली कांग्रेस पार्टी भारत की एकता और अखंडता का मुख्य प्रतीक है । हम न सिर्फ भारत बल्कि हम भारत के भावनात्मक एकता के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:33 PM
बहादुर लडकी ने जागरूक किया : सोनिया

जयपुर। 'बहादुर लडकी ने अपना बलिदान देकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया है।’ यह भावना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासमिति की बैठक के दौरान व्यक्त की । दिल्ली में हाल ही में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ पूरे देश में रोष उत्पन्न हुआ है और महिलाओं की सुरक्षा की बात जोरदार ढंग से उठी है । उन्होंने कहा कि लोग इस घटना का जवाब और कार्रवाई मांग रहे हैं जो सही है । उन्होंने कहा कि बहादुर लडकी ने एक तरह से अपना बलिदान देकर लोगों के मन में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया है । सोनिया ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसका बलिदान व्यर्थ न जाए क्योंकि वह हजारों महिलाओं और बच्चों का प्रतीक है जो ऐसी घटनाओं से दो चार हुए हैं और जिनका जीवन बर्बाद हुआ और जिन्हें न्याय नहीं मिला ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:35 PM
गहरी पैठ जमा चुका है भ्रष्टाचार : सोनिया

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज ऐलान किया कि एक पार्टी के रूप में कांग्रेस इसके खिलाफ लडाई लडेगी । दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद कांग्रेस महासमिति की बैठक में देश के मध्य वर्ग का ध्यान रखते हुए सोनिया ने सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार से लडाई की आवश्यकता जतायी । सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के बुराडी सत्र के बाद संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज कर दिया था और संसद में लोकपाल विधेयक पेश करने सहित कई उपाय किये थे । उन्होंने कहा कि ‘आपका पैसा आपके हाथ’ योजना से पेंशन या छात्रवृत्ति का धन सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगा । इस स्कीम से बिचौलियों का भ्रष्टाचार समाप्त होगा । उन्होंने रिश्वतखोरी को समाज के हर तबके को प्रभावित करने वाली दुर्भावना बताया । सोनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार सभी स्तरों पर गहरे तक पैठ बना चुका है और इससे सभी वर्ग और आम समाज प्रभावित हो रहा है । एक पार्टी के रूप में हमें इसके खिलाफ प्रभावी ढंग से लडाई लडनी है।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:42 PM
भाई भतीजेवाद में न फंसें पार्टीजन : सोनिया

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23400&stc=1&d=1358703712

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टीजन से एकजुटता बनाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि उन्हें भाई भतीजावाद में नहीं फंसना चाहिए । दो दिन के चिन्तन शिविर के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र की शुरूआत करते हुए सोनिया ने आगाह किया कि लोकसभा के चुनाव में सिर्फ 15 महीने रह गए हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद की एकजुटता और अनुशासन बनाए रखने की है । उन्होंने कहा कि अगले 15 महीनों में लोकसभा के अलावा कई राज्यों में भी चुनाव होने हैं और ‘मुझे विश्वास है कि यदि हम सही तरीके से तथा एकता के साथ काम करेंगे तो कोई वजह नहीं कि हमें फिर से जनादेश न मिले ।’ देश विदेश और संगठन के मसलों पर चिन्तन शिविर में हुए गहन विचार विमर्श की प्रक्रिया में युवाओं की हिस्सेदारी पर खुशी जताते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे पार्टी को नया नेतृत्व आगे बढाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:43 PM
बाध्य होकर करने पडे कडे फैसले : सोनिया

नई दिल्ली डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने और ऐसे ही अन्य कई कडे फैसलों को लेकर जनता में व्याप्त नाराजगी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार के कडे फैसलों को सही ठहराते हुए आज कहा कि ये फैसले बाध्य होकर करने पडे हैं । सोनिया ने सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लिये गये कडे फैसलों को सही ठहराते हुए कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी भारत को भी प्रभावित कर रही है । पूरा विश्व वित्तीय संकट और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ । लेकिन इस विश्वव्यापी मंदी का भारत पर भी प्रभाव पड रहा है । ऐसे में सरकार को बाध्य होकर कुछ कडे फैसले करने पडे । ‘मुझे पता है कि इससे जनता की तकलीफें बढी हैं लेकिन इसके बावजूद हमें जनता को समझाना चाहिए कि महंगाई को काबू करने के लिए हमारी सरकार ने क्या क्या कदम उठाये ।’ सोनिया ने पार्टीजन से आग्रह किया कि वे संप्रग सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करें । संप्रग सरकार ने बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी राज्यों को धन दिया । ‘मुझे इस बात का अच्छी तरह पता है कि कई गैर कांग्रेस राज्यों ने संप्रग की फ्लैगशिप स्कीमों का श्रेय लिया है । यह पूरी तरह निराधार है और हमें इसका पर्दाफाश करना चाहिए।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए सोनिया ने कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं के अनुरूप ही हमने तेज और समावेशी विकास हासिल किया । उन्होंने कहा कि विकास अपने आप में चुनावी मुद्दा है और इसके लिए श्रेय कांग्रेस के कामकाज के ढंग को जाता है । आजकल हर पार्टी विकास का दावा करती है ।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 09:56 PM
मेरे नाटक का मंचन नफरत की सियासत पर अमन की जीत है : मदीहा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23401&stc=1&d=1358704574

नई दिल्ली। मंटो की आखिरी अधूरी कहानी ... गुजरात (पाकिस्तान के हिस्से में पड़ने वाले) में ग्रैंड ट्रंक रोड पर एक औरत को बेआबरू कर सर्द रात में फेंक दिया जाता है और वह ठंढ से ठिठुर कर मर जाती है ... और इधर दर्शक भी एक और स्याह सर्द 16 दिसंबर (जब एक 23 साल की लड़की के साथ चलती बस में बलात्कार के बाद सड़क पर फेंक दिया गया था) की रात में अपने-आपको जमा हुआ पाता है। रोशनी जलती है लोग किसी तरह अपने आपको सजग करते हैं और सामने पाकिस्तानी नाट्य समूह अजोका के कलाकार भाव-भीना अभिवादन करते दिखते हैं और इस नाटक ‘कौन है ये गुस्ताख’ की निर्देशक मदीहा गौहर भरी-भरी आवाज में मंच पर आकर कहती हैं ‘शुक्रिया ... मंटो को पेश करने का मौका देने का।’ दर्शकों ने कहा, ‘आपका शुक्रिया, जो आप यहां आईं।’ बहुत कम मौका होता है जबकि दर्शक और कलाकार इस तरह एकाकार हो पाते हैं। इस सम्बंध में जाने माने रंगकर्मी अरविंद गौड़ ने कहा ‘ऐसा प्रस्तुति के अपने आकर्षण, मंटो की सार्वकालिकता और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा इस नाटक का मंचन रद्द करने के बाद उभरे अफसोस और सहानुभूति के कारण हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘अजीब इत्तफाक है कि मंटो पर अश्लीलता का मुकदमा चला कर तब भी पूछा जाता था ‘कौन है ये गुस्ताख’ और आज भी यह सिलसिला जारी है। आज भी सरकारें ... प्रतिष्ठान उस प्यारे से इन्सान के नाम से खौफ खाते हैं।’ उर्दू के महान कथाकार सआदत हसन मंटो की जन्मशती पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के आग्रह पर पाकिस्तान से नाट्य समूह अजोका की प्रस्तुति में जब मुख्य पात्र (लेखक मंटो) कहता है ‘कोशिश करके भी कोई हिंदुस्तान को पाकिस्तान से और पाकिस्तान को हिंदुस्तान से अलग नहीं कर सकता’ तो लोग भाव-विभोर होकर तालियां बजाते हैं। हालांकि इस नाटक और पाकिस्तान के ही एक अन्य नाटक का मंचन सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। विभाजन के बाद मंटो के पाकिस्तान जाने के बाद के जीवन के आखिरी सात साल पर आधारित इस नाटक की पृष्ठभूमि में बजते 40 के दशक की हिंदी फिल्मों के ‘तू मेरा चांद .. तू मेरी चांदनी’ जैसे गानों के सहारे उनकी मशहूर कहानियों और लेखों का सिलसिला आगे बढता रहा। मंटो खुद को ‘चलता फिरता बंबई’ कहते थे। निर्देशक मदीहा ने कहा कि भारत पाक विभाजन के बाद पाकिस्तान तो चले गए लेकिन उनकी रूह बंबई में बसी रही। इसे उनके दोस्त और जाने माने अभिनेता श्याम कुमार :दिल्लगी और अन्य अनेक फिल्मों नायक: से पत्राचार के जरिए इसे पेश करने की कोशिश की। अक्षरा थियेटर जहां इस नाटक का मंचन हुआ, उसके संस्थापक गोपाल और जलबाला वैद्य ने कहा, ‘लोग और राजनीति दो अलग-अलग चीजों हैं ... इस नाटक का मंचन नहीं हो पाता तो दोनों मुल्कों के लोगों के बीच का संवाद तोड़ने की कोशिश से वो जो थोड़े से नफरतपसंद लोग हैं वे जीत जाते।’ गौड़ ने कहा, ‘यदि यह नाट्य समूह बगैर मंचन के वापस हो जाता तो हम आईने में अपनी शक्ल नहीं कर पाते।’ धुंधली सी रोशनी में काले कपड़ों में मंटो की रूह उनसे हतक की सौगंधी, ठंढा गोश्त की कलवंत कौर और खोल दो की सकीना बनकर उनसे सवाल करती और दर्शक मंटो की लाचारगी के साथ अपने आपको एकरूप पाता है। इस रूह का किरदार निभाने वाली कलाकार उज्मा हसन ने कहा ‘मेरे पास शब्द नहीं है कि बता सकूं कि यहां पर्फार्म करके कैसा लग रहा है ..।’ मंटो का किरदार निभाने वाले नसीम अब्बास ने आखिर में बस इतना ही कह सके ‘मंटो को रोका नहीं जा सकता। हम उदास थे कि हम बगैर नाटक प्रस्तुत किए वापस जा रहे हैं लेकिन मंटो की आवाज लोगों को खींच लाई।’ इस नाटक में खुदा की कसम, खोल दो, कल सबेरे अांख जो मेरी खुली, लाइसेंस, चचा सैम के नाम खत, ठंढा गोश्त और टोबा टेक सिंह जैसे कहानियां और लेखों के जरिए मंटो की साहित्यिक और भावनात्मक यात्रा पेश की गई थी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 11:40 PM
उफ़, यह सर्दी और ये धार्मिक रिवाज़

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23402&stc=1&d=1358710824

विश्गोरोद। उक्रेन के अनेक हिस्सों में प्रति वर्ष भीषण सर्दी के इस मंजर में लोग बर्फ काट कर बनाई गई ऎसी सुरंग में छलांग लगाते हैं। यह मौक़ा होता है एपिफेनी सेलीब्रेशन का, जिसके तहत क्षेत्र की किसी नदी पर जमी बर्फ में ऐसे छिद्र बनाए जाते हैं और लोग अपनी धार्मिक आस्था का सबूत देने के लिए उसमें डुबकी लगाते हैं। उक्रेन की राजधानी किएव के क़स्बे विश्गोरोद स्थित द्निप्रो नदी में छलांग लगाने की तैयारी करती एक युवती और उसे आशीर्वाद देता ओर्थोडोक्स पादरी।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 11:46 PM
कादरी ने ‘दुष्प्रचार’ को लेकर शरीफ बंधुओं पर निशाना साधा

लाहौर।पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले धर्मगुरू ताहिर उल कादरी ने अपने खिलाफ ‘घटिया दुष्प्रचार’ किए जाने को लेकर पीएमएल-एन नेता नवाज शरीफ एवं उनके भाई शाहबाज शरीफ पर जमकर निशाना साधा है। तहरीक मिनहाज-उल-कुरान के प्रमुख कादरी ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मक्का में दोनो भाई मेरे पास प्यार और मेरी विचारधारा के प्रति समर्पण जताने के लिए आए थे। अब दोनों ने मेरे खिलाफ घटिया दुष्प्रचार शुरू कर दिया है।’’ कादरी ने अपनी कई मांगों को लेकर हाल ही में चार दिनों तक प्रदर्शन किया था। इसके बाद सरकार ने उनकी कई मांगे मान ली। उन्होंने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उनके चरित्र हनन के लिए मीडिया में दुष्प्रचार फैलाने के लिए शरीफ बंधुओं ने पंजाब सरकार के कोष से तीन अरब पाकिस्तानी रुपये निकाले हैं।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 11:46 PM
सुरक्षित नहीं हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आदिवासी कन्या आश्रम में बलात्कार की घटना से यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इस महीने की छह तारीख को पुलिस ने जब कांकेर के आदिवासी कन्या आश्रम की लगभग एक दर्जन बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना का खुलासा किया तब यह समाचार आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ से देश की राजधानी दिल्ली तक जंगल की आग की तरह फैल गया। कांकेर जिला प्रशासन को जब मामले की जानकारी मिली तो उसने बगैर देरी किए पुलिस को यह मामला सौंप दिया जिसने तत्काल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आई, वह चौंकाने वाली है। पुलिस अधीक्षक राहुल भगत के मुताबिक जिले के नरहरपुर ब्लॉक के झलियामारी स्थित आदिवासी प्री मेट्रिक छात्रावास में पिछले लगभग दो सालों से वहां का चौकीदार दीनाराम और शिक्षाकर्मी मन्नू राम गोटा बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस मामले की जानकारी जब आश्रम की अधीक्षिका बबीता मरकाम और एक अन्य शिक्षक को हुई तो उन्होंने बच्चियों को ही चुप कराना बेहतर समझा। भगत कहते हैं कि इस मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि जब गांव के उपसरपंच को किसी तरह मामले की जानकारी हुई तब उसने इस मामले में आरोपियों पर अर्थदंड लगा दिया और बच्चियों को डरा धमकाकर चुप करा दिया। वहीं जब नवंबर महीने में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने भी कुछ नहीं किया। यह ऐसा कोई पहला मामला नहीं था । इसके बाद राज्य के अन्य आश्रमों में भी इस तरह के मामले सामने आए। राज्य के नए जिले बालौद और उत्तर क्षेत्र में स्थित कोरिया में भी इस तरह की शिकायत दर्ज की गई।

Dark Saint Alaick
20-01-2013, 11:48 PM
गठबंधन कांग्रेस के लिए महंगे साबित हुए हैं : दीपा दासमुंशी

जयपुर। राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन के खिलाफ आज कांग्रेस में आवाज उठी । केन्द्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा कि गठबंधन पार्टी के लिए महंगे साबित हुए हैं चाहे वह पश्चिम बंगाल में हो, या तमिलनाडु, बिहार या महाराष्ट्र में। ‘एकला चलो रे’ की मजबूती से वकालत करते हुए दीपा ने सवाल किया कि यदि केन्द्र में सत्ता में आने के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की बाध्यता के चलते 2014 में कांग्रेस समाप्त हो जाए तो क्या होगा ? तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की धुर विरोधी दीपा ने कांग्रेस आलाकमान को आगाह किया कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस से 2014 के चुनावों में तृणमूल के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल का ग्राफ तेजी से चढा । कांग्रेस से गठजोड के कारण इसके सांसदों की संख्या एक से बढकर 19 हो गयी । 2011 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन के कारण कांग्रेस की कुर्बानी हो गयी । ‘हम जब कभी भी क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करते हैं, हमें नुकसान होता है और क्षेत्रीय दल कांग्रेस की कीमत पर सत्ता में आ जाते हैं ।’ दीपा ने कहा कि यह सही है कि पार्टी कुछ दिक्कतों का सामना कर रही है और बाधाओं के कारण उसे गठबंधन करने पडे ।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:01 AM
बलात्कार के बाद हत्या

इंदौर। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर मे एक नाबालिग लडकी की बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शहर के लसुडिया थाना क्षेत्र की एबी रोड मे झांडियों से एक 14 वर्षीय लडकी का शव बरामद किया गया। बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के बापू गांधी नगर की रहने वाली इस लडकी के परिजनो ने 17 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने मे दर्ज कराई थी। उप पुलिस अधीक्षक बी.पी. सालोकी ने बताया कि लडकी की पहचान छुपाने के लिए आरोपियो ने उसके शव को कांटे और झांडियो के बीच फेक दिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां उसके साथ बलात्कार और गला दबा कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस फरार अज्ञात आरोपियो की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:02 AM
सात वर्षीय आदिवासी बालिका के साथ दुष्कृत्य

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह थाना क्षेत्न के वनग्राम सुलगांव के जंगल में आज सुबह एक सात वर्षीय आदिवासी बालिका के साथ दुष्कृत्य की घटना घटित हुई है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एस.एस.चौहान के अनुसार सुलगांव के तुकाराम भील के तीन बच्चे सुबह पास ही के जंगल में बकरियां चराने के लिए गए थे। उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने इन तीनों पर पथराव किया और वह बालिका को जबरन उठाकर घने जंगल में ले गया। इसकी सूचना बालिका के दोनो भाईयो ने घरवालों को दी। परिवार के सदस्यों ने बच्ची की जंगल में काफी खोजबीन की। दो घंटे बाद बच्ची बदहवास होकर घर पहुंची और घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गई। बच्ची के शरीर पर वस्त्र भी नहीं थे। वस्त्र जंगल में घटनास्थल पर मिले है। परिजनों ने घटना की सूचना बडवाह थाने में आकर दी। पुलिस ने तत्काल बालिका को बडवाह के शासकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे खरगोन स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। खरगोन में चिकित्सकों के अनुसार पीडिता खतरे से बाहर बताई जा रही है। चौहान ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:02 AM
पड़ोसी की पत्नी से बलात्कार के जुर्म में राजमिस्त्री को सात साल की कैद

नई दिल्ली। महिलाओं के प्रति अपराधों की सुनवाई के लिये गठित दिल्ली की एक विशेष त्वरित अदालत ने पड़ोसी की पत्नी से बलात्कार के जुर्म में 55 साल के राजमिस्त्री को सात साल की कैद की सजा सुनायी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल ने कहा कि परस्थितिजन्य और वैज्ञानिक साक्ष्यों से यह सिद्ध होता है कि उत्तर प्रदेश निवासी इरशाद ठेकेदार ने पीड़ित के साथ जबरन यौन संबंध स्थापित किये थे। अदालत ने कहा, ‘रिकार्ड में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर अभियोजन पक्ष अभियुक्त इरशाद ठेकेदार के खिलाफ यह सिद्ध करने में सफल रहा है कि उसने पीड़ित को कमरे में बंद कर उसकी मर्जी के बगैर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया।’ अदालत ने कहा कि इसलिये इरशाद को सात साल की बामशक्कत कैद की सजा के साथ ही उस पर 10,500 रुपए का जुर्माना भी किया जाता है। अभियोजन के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के पति की शिकायत पर छह जनवरी, 2012 को इरशाद को गिरफ्तार किया था। पेशे से राजमिस्त्री इरशाद पांच जनवरी, 2012 को पीड़ित के घर गया था जहां उसने उसके पति से शराब खरीदने का अनुरोध किया था। अभियोजन के अनुसार पीड़ित का पति जब बाजार चला गया तो इरशाद ने कमरा अंदर से बंद करके उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में अदालत ने मई 2012 में इरशाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत जबरन रोकने और बलात्कार करने के आरोप में अभियोग निर्धारित किये थे।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:03 AM
किशोरी से बलात्कार और फिल्म बनाने के मामले में पांच गिरफ्तार

हिसार (हरियाणा) । जिले में एक किशोरी से कथित बलात्कार और मोबाइल फोन पर उसका अश्लील वीडियो बनाने के जुर्म में पुलिस ने आज पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारियां भारतीय दंड संहिता के तहत की गयी हैं। दसवीं कक्षा की छात्रा ने कल बरवाला पुलिस को एक शिकायत दर्ज करायी कि करीब दो महीने पहले खेत से घर लौटते समय उसके गांव के युवकों प्रदीप, बारू और गोलिया ने चाकू दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन पर उसका वीडियो बनाया। 18 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने किसी को भी इस घटना की जानकारी देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उसने आरोप लगाया कि यह वीडियो एमएमएस के जरिए गांव के अन्य युवकों को भी भेजा गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद गांव के ही एक अन्य युवक कुलदीप ने उसका रास्ता रोका और उसे उसका वीडियो दिखाया। उसने पीड़िता को कथित रूप से धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया। कुछ दिन बाद कुलदीप तथा एक अन्य युवक मांगेराम उसे अकेली पाकर उसके घर पहुंच गए और कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कल जब वह कुछ खरीदारी करने घर से बाहर निकली, तो कुलदीप के भाई रोहतास ने उसे जबरदस्ती एक घर के भीतर खींचने का प्रयास किया, लेकिन वह बच निकली और अपने परिवारवालों को यह घटना बतायी। पीड़िता की चिकित्सा जांच के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस प्रमुख बी सतीश बालन ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कल बरवाला पुलिस थाने का दौरा किया और संबंधित पुलिसकर्मियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। पिछले कुछ समय में बलात्कार के कई मामले सामने आए हैं जिनमें किशोरियों को शिकार बनाया गया है । पिछले चार महीने में दो दलित किशोरी बलात्कार पीड़िताओं ने बलात्कार के चलते आत्मदाह कर लिया था।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:04 AM
तैयारी लोकसभा चुनाव की
समाजवादी पार्टी ‘अब नहीं तो फिर कब’ की मुद्रा में

लखनऊ। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्तारुढ होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में केंद्रीय भूमिका पाने के लिए ‘अब नहीं तो कब’ की मुद्रा में है और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव मंजिल मिल जाने तक इस मुद्रा को बनाये रखने के लिए पुत्र अखिलेश की सरकार को भी बख्शने को तैयार नहीं दिखते। सपा की हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा अखिलेश सरकार एवं उनके मंत्रियों की ‘क्लास’ लेने और दबंगई के लिए चर्चा में रहने वाले कार्यकर्ताओं-नेताओं को अच्छे आचरण की नसीहत देने के तल्ख अंदाज से विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिले जनाधार को बांधे रखने के लिए उनकी छटपटाहट साफ सामने आयी है। बढती महंगाई और कथित भ्रष्टाचार के बडे मामलों के खुलासों से जनता में कांग्रेस के प्रति बढती नाराजगी और राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य प्रतिपक्षी दल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में हालात को..भुना ले जाने के लिए जरुरी धार के अभाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढने के आसार से भी सपा की आशाएं बलवान है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को उनकी पार्टी के अनुकूल होने का दावा करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस का मजबूत विकल्प होने का दम भरने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी स्वयं इस बात को स्वीकार कर चुके है कि देश की राजनीति के जो हालात हैं, उसे देखते हुए लोकसभा चुनावों में क्षेत्रीय दलों का पलड़ा भारी रहने वाला है। राजनीतिक प्र्रेक्षक मानते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि समीकरण 1996 जैसे बने तो सपा मुखिया मुलायम सिंह की भूमिका बहुत अहम रहने वाली है और उत्तर प्रदेश के चुनावी आंकड़े सपा के पक्ष में दिखते हैं। चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो लोकसभा चुनावों में सपा का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन वर्ष 2004 में रहा था। तब केंद्र में भाजपा नेता अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी और सपा ने उत्तर प्रदेश में उसकी ‘इंडिया शाइनिंग’ की चमक उतार कर लोकसभा की 80 में से 35 सीटें जीती ली थी और कांग्रेस के साथ उसे भी हाशिये पर धकेल दिया था। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में सपा ने 26.74 प्रतिशत वोट पाकर प्रदेश में 35 सीटें जीत ली थीं। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 224 सीटें जीतने में कामयाब रही सपा को 29.15 प्रतिशत वोट मिले थे, और चुनावी गणित के जानकार मानते है कि यदि वह उस जनाधार को ही बनाये रखने में ही कामयाब हो जाती है तो भी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे उत्तर प्रदेश में ही 40 से 50 सीटें मिल सकती है। भाजपा और सपा के आधार वोटों के समीकरण भिन्न है लेकिन अगर वर्ष 1996 के लोकसभा चुनाव में 32 प्रतिशत से कुछ ही अधिक वोट पाकर भाजपा प्रदेश की 80 में से 57 सीटे जीतने में कामयाब रही थी, समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में मिले 29 प्रतिशत वोटों में मात्र 3 प्रतिशत वोट बढा पाने में कामयाब होने पर लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों की संख्या 60 तक पहुंचा सकती है। चौधरी का कहना है कि अखिलेश यादव सरकार पार्टी के चुनावी घोषणा -पत्र में किये गये वादों को जिस मुस्तैदी से अमली जामा पहनाने में लगी है और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पदोन्नति में आरक्षण का जिस प्रखरता से विरोध किया है, उससे सामान्य और पिछड़े वर्गो के मतदाताओं में भी पार्टी का प्रभाव बढा है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि हमें भरोसा है कि लोकसभा चुनावों में हम अपने मत प्रतिशत में कम से कम पांच से छह प्रतिशत की बढोत्तरी करने में कामयाब हो जायेंगे। राजनीतिक कलाबाजी में माहिर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव देश की मौजूदा राजनीति में पार्टी की चमकदार संभावनाओं को और चमकाने के लिए फूंक-फूंककर चालें चल रहे है। मुलायम ने पदोन्नति में आरक्षण का स्पष्ट और प्रखर विरोध करके जहां एक ओर आरक्षण विरोधियों में अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत की है, वहीं मुसलमानों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग उठा कर अयोध्या आंदोलन के बाद से निरंतर सपा का साथ दे रहे मुस्लिम मतदाताओं को और मजबूती एवं एकजुटता के साथ पार्टी से जोड़े रखने के लिए कदम उठाया है। लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश की 80 में से 64 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा करके उन्हें मैदान में उतार दिया है। इनमें प्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री शामिल हैं। सपा मुखिया द्वारा अखिलेश सरकार और उसके मंत्रियों पर लगाम कसे रखने के लिए कई बार सार्वजनिक मौकों पर भी फटकार और उलाहना भरी टिप्पणियां यूं ही नहीं है। हालांकि अखिलेश सरकार को सपा मुखिया की फटकार का उल्लेख विपक्षी राजनीतिक दल सरकार की विफलता की स्वीकारोक्ति के रुप में करने लगे है, प्रेक्षक मानते है कि यह भी सपा मुखिया की एक चाल है और ऐसा करके वह जनहित के प्रति अपनी 'जागरुक छवि’ स्थापित करने में लगे हैं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:06 AM
जोकोविच ने जीत के लिये बहाया जमकर पसीना

मेलबर्न। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांच घंटे और पांच सेट तक चले मुकाबले में आज यहां स्विट्जरलैंड के स्टेनिलास वावरिंका को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने खिताब को बचाने की उम्मीदें जीवंत रखी। सर्बियाई खिलाड़ी को 15वीं वरीय वावरिंका की चुनौती समाप्त करने के लिये जमकर पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने आखिर में 1-6, 7-5, 6-4, 6-7, 12-10 से जीत दर्ज की। यह मैच पांच घंटे और दो मिनट तक चला और स्थानीय समयानुसार रात एक बजकर 41 मिनट पर समाप्त हुआ। जोकोविच के लिये इतने कड़े संघर्ष के बाद अब मंगलवार को चेक गणराज्य के पांचवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। रोजर फेडरर के डेविस कप के साथी वावरिंका ने तीन बार के आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। जोकोविच को आखिरी सेट में तो काफी जूझना पड़ा जो 104 मिनट तक चला। जोकोविच ने कहा, ‘‘सारा श्रेय उसे जाता है। हम दोनों में से एक को हारना था। वह निश्चित तौर पर जीत का हकदार था। लेकिन मैं आखिरी क्षणों में जीत दर्ज करके उत्साहित हूं। ’’ इससे पहले रूस की मारिया शारापोवा ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने तक केवल पांच गेम गंवाने का आस्ट्रेलियाई ओपन में नया रिकार्ड बनाया। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने बेल्जियम की गैर वरीय कर्स्टन फ्लिपकेन्स को 6-1, 6-0 से हराया। उनका अगला मुकाबला हमवतन रूसी खिलाड़ी और 19वीं वरीय इकटेरिना मकरोवा से होगा जिन्होंने दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी जर्मन एंजेलिक केरबर को 7-5, 6-4 से हराया। स्पेन के डेविड फेरर और निकोलस एलमाग्रो ने भी अंतिम आठ में प्रवेश किया, जहां दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे। हमवतन राफेल नडाल की अनुपस्थिति में खेल रहे चौथे वरीय फेरर ने जापान के 16वें वरीय केई निशिकोरी को दो घंटे 10 मिनट में 6 . 2 , 6 . 1 , 6 . 4 से सीधे सेटों में पराजित किया। लेकिन दसवें वरीय एलमाग्रो एक घंटे से ज्यादा समय तक ही कोर्ट पर रहे। सर्बिया के आठवें वरीय यांको टिप्सारेविच ने पैर की चोट के कारण रिटायर होने के कारण उन्होंने यह मैच जीता। एलमाग्रो तब तक 6 . 2 , 5 . 1 से बढत पर थे। वहीं चेक गणराज्य के पांचवें वरीय थामस बर्डिच ने दो घंटे 44 मिनट तक चले टाईब्रेकर में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6 . 3 , 6 . 2 , 7 . 6 :15 . 13: से शिकस्त दी। महिला वर्ग में पोलैंड की चौथी वरीय अग्न्स्जिका राडवान्स्का ने सर्बिया की 13वीं वरीय अन्ना इवानोविच को 6-2, 6-4 से जबकि चीन की छठी वरीय ली ना ने जर्मनी की 18वीं वरीय जूलिया जार्ज को 7-6, 6-1 से हराया। यहां 2008 में चैंपियन बनने वाली शारापोवा ने अब तक चार मैच में केवल पांच गेम गंवाये। इस तरह से वह मेलबर्न में ओपन युग में सबसे कम गेम गंवाकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ी बनी। इससे पहले का रिकार्ड मोनिका सेलेस (1991 और 1993) तथा स्टेफी ग्राफ (1989) के नाम पर था। शारापोवा हालांकि सभी ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से चूक गयी जो मैरी पियर्स के नाम पर है। पियर्स 1994 में फ्रेंच ओपन में केवल चार गेम गंवाकर अंतिम आठ तक पहुंची थी। शारापोवा ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर खुश हूं कि मैं अच्छा खेल रही हूं लेकिन अब क्वार्टर फाइनल है और आगे मुकाबले कड़े होंगे।’

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:21 AM
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली बाइडेन ने

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23403&stc=1&d=1358712566

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से कुछ घंटे पहले उपराष्ट्रपति जोए बाइडेन ने आज आधिकारिक तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले ली। सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस सोनिया सोटोमेयर ने 70 वर्षीय बाइडेन को यहां उनके सरकारी आवास पर आयोजित निजी समारोह में उनकी पारिवारिक बाइबल पर पद की शपथ दिलाई। ओबामा और बाइडेन को आज 20 जनवरी को उनके पदों के लिए शपथ दिलाई जा रही है। जो राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए संविधान के तहत निर्दिष्ट तारीख है। बाइडेन के परिवार के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में एटार्नी जनरल एरिक होल्डर, सदन की अल्पमत नेता नैन्सी पेलोसी समेत करीब 120 मेहमानों ने भाग लिया। रोचक बात यह है कि उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का अमेरिकी संविधान में उल्लेख नहीं है और उन्हें कांग्रेस के विधान द्वारा शपथ दिलाई जाती है। आज रविवार होने के कारण आधिकारिक समारोह कल होगा। बाइडेन ने आज शपथ ग्रहण के लिए अपने परिवार की बाइबल का इस्तेमाल किया और कल भी इसका इस्तेमाल करेंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यालय के अनुसार, ‘बाइबल पांच इंच मोटी है और इसके आवरण पर सेल्टिक क्रॉस बना हुआ है और यह 1893 से बाइडेन के खानदान के पास है।’

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 12:47 AM
राहुल बने उपाध्यक्ष : चिन्तन शिविर से कांग्रेस
ने फूंका अगले लोस चुनावों का बिगुल

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23405&stc=1&d=1358714796

जयपुर। कांग्रेस के चिन्तन शिविर सहित आज संपन्न हुए तीन दिन के कार्यक्रम में राहुल गांधी को उपाध्यक्ष बनाया जाना सबसे बडी घटना रही । अब जबकि लोकसभा चुनाव को 15 महीने बाकी हैं, कांग्रेस ने कई सुधारों और बदलावों की बात भी की है । दो दिवसीय चिन्तन शिविर और आज की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बैठक में युवा नेता कार्यक्रम की जान रहे । वस्तुत: राहुल कांग्रेस की बैठक की ‘ थीम ’ नजर आये । उनसे उम्मीद की जा रही है कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में किये गये सुधारों को कांग्रेस के मूल संगठन और अन्य संबद्ध इकाइयों में भी लागू किया जाए । दिलचस्प बात है कि शिमला में 2003 के चिन्तन शिविर में कांग्रेस ने सभी धर्म निरपेक्ष ताकतों की एकजुटता की बात की थी । इसी वजह से कांग्रेस सत्ता में गठबंधन सरकार बना पायी । जयपुर घोषणा में भी कांग्रेस ने इसी तर्ज पर बात की लेकिन गठबंधन के सहयोगियों के बारे में कुछ नहीं कहा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिन्तन शिविर में स्पष्ट संदेश दिया कि ‘गठबंधनों के सम्मान’ और ‘पार्टी को फिर से जीवंत करने की प्रक्रिया’ से कोई समझौता नहीं करने के बीच संतुलन होना चाहिए । चिन्तन शिविर ने कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए मंच प्रदान किया । पार्टी ने शहरी मध्य वर्ग और युवाओं पर अधिक ध्यान देने का वायदा किया । कांग्रेस में दूसरे नंबर पर प्रमोट किये गये भावुक राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी अब उनका जीवन है और उन्होंने बडे बदलावों का वायदा करते हुए हर किसी को साथ लेकर चलने के लिये अपने को समर्पित बताया।
उपाध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद राहुल ने कहा कि वह हर पार्टी नेता को समान मानेंगे और हर किसी की सुनेंगे, चाहे युवा हो या अनुभवी या महिला । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में करीब 40 मिनट के अत्यंत भावपूर्ण भाषण में राहुल ने खुलासा किया कि कल रात उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके कमरे में आयीं और रो पडीं क्योंकि उन्हें पता है कि सत्ता जहर है । राहुल ने कहा कि कांग्रेस दुनिया का सबसे बडा राजनीतिक संगठन जरूर है लेकिन यहां कोई नियम नहीं है । यहां नियम नहीं काम करते । शायद एक भी नियम का पालन नहीं किया जाता । नियम बनते हैं लेकिन उनकी अनदेखी होती है । कोई नहीं जानता कि वस्तुत: नियम क्या है । ‘‘यह एक दिलचस्प संगठन है । मुझे हैरत होती है कि यह चलता कैसे है । नियमों की आवश्यकता है ।’’ उनके भाषण के लिए कांग्रेसजन ने अपने अपने स्थानों पर खडे होकर तालियां बजायीं और उनका स्वागत किया । ऐसा करने वालों में सोनिया, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केन्द्रीय मंत्री और कई शीर्ष पार्टी नेता शामिल थे । राहुल ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से ज्ञान हासिल करेंगे और उनकी आवाज को आगे ले जाएंगे । पार्टी में बदलावों की बात करते हुए राहुल ने कहा कि बदलाव की आवश्यकता है लेकिन भलीभांति विचार करने और सबको भरोसे में लेने के बाद ही ऐसा किया जाएगा ।
राहुल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी उनका जीवन है और भारत की जनता उनका जीवन है । ‘‘मैं भारत की जनता और इस पार्टी के लिए संघर्ष करूंगा । मेरे पास जो कुछ भी : क्षमता : है, मैं उसके साथ संघर्ष करूंगा । मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप भी इस संघर्ष में शामिल हों ।’’ सभी पार्टीजन को साथ लेकर चलने का वायदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रभारी एवं पार्टी महासचिव था । अब मैं कांग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष हूं । आपको यह नहीं महसूस करना चाहिए कि राहुल केवल युवाओं की बात करता है । राहुल के परिवार में अब सभी यानी कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस हैं ।’’ उन्होंने भावुकता से भरे अपने भाषण में कहा, ‘‘आज से राहुल गांधी सभी के लिए काम करेगा । मैं वायदा करना चाहता हूं कि मैं आपके साथ समानता का व्यवहार करूंगा चाहे वह युवा नेता हों, अनुभवी नेता हों या महिलाएं हों । मैं सबकी सुनूंगा । ’’ साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उनकी नयी भूमिका : उपाध्यक्ष के रूप में : एक न्यायाधीश की होगी, वकील की नहीं । दो दिन के चिन्तन शिविर के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र की शुरूआत करते हुए सोनिया ने सुबह पार्टीजन से कहा कि उन्हें भाई भतीजावाद में नहीं फंसना चाहिए । उन्होंने आगाह किया कि लोकसभा के चुनाव में सिर्फ 15 महीने रह गए हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद की एकजुटता और अनुशासन बनाए रखने की है ।

rajnish manga
21-01-2013, 09:02 PM
पाकिस्तानी नाटकों के मंचन के मामले में एनएसडी को अपनाना चाहिए था स्वतंत्र रुख : मदीहा

..... उन्होंने कहा कि दोनों देश मंटो की जन्मशती मना रहे हैं, इसलिए जरूरी है कि अमन का सिलसिला कायम रहे और दोनों देशों के बुजुर्गों को अपने पुरखों की जमीन से रू-ब-रू होने का मौका दिया जाए ...... मंटो को समर्पित महोत्सव में उन्हीं के नाटक को नहीं दिखाया जाना विडंबनापूर्ण है.....
:bravo:

अलैक जी, मैं मोहतरमा मदीहा गौहर के कथन का समर्थन करता हूँ. कला और कलाकार देशों को नज़दीक लाने का काम करते हैं लेकिन सियासत, चाहे वो किसी भी मुल्क की क्यों न हो, रिश्तों में गर्मजोशी आने से पहले ही उस पर ठंडा पानी डालने का काम करते हैं. मदीहा गौहर पाकिस्तान में थिएटर को समर्पित सार्वाधिक प्रतिष्ठित शख्सियत मानी जाती हैं. उनका बिना शो किये यूं वापिस चले जाना दिल को तकलीफ़ देने वाला वाक़या है. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे अपने जालंधर प्रवास के दौरान सन 2003 या 2004 में उनके द्वारा निर्देशित नाटक “बुल्ले शाह” देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. नाटक और उसका निर्देशन इतना सशक्त था कि दो घंटे का नाटक बिना ब्रेक के चलता रहा और दर्शक जैसे अपनी अपनी सीटों से चिपके हुए उसका मंचन देखते रहे . ऐसा सशक्त अभिनय, बुल्ले शाह की कविताओं (काफ़ियों) से समन्वित नाटक का संगीत, मंच सज्जा और सब से अधिक मदीहा जी का निर्देशन देखने वालों की याद में बस गया था. सच कहूं तो यह एक रूहानी अनुभव था जिसे भुलाया नहीं जा सकता.

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:08 PM
मुझे ‘बांग्लादेशी लेखिका’ नहीं कहें : तसलीमा नसरीन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23407&stc=1&d=1358788082

नई दिल्ली। बांग्लादेश में जन्मी विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन ने आज कहा कि उन्हें ‘बांग्लादेशी लेखिका’ न कहकर सिर्फ ‘लेखिका’ कहा जाए, क्योंकि 20 साल पहले उस ‘मूर्ख’ देश ने उन्हें बाहर कर दिया और कभी प्रवेश नहीं करने दिया। महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में और धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ अक्सर तीखे हमले करने वाली तसलीमा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, मुझे केवल ‘लेखिका’ बुलाए न कि ‘बांग्लादेशी लेखिका’। इस मूर्ख देश ने मुझे 20 साल पहले बाहर कर दिया था और मुझे कभी प्रवेश नहीं करने दिया। उन्होंने कहा, ‘(बांग्लादेश नाम) मेरे नाम के साथ जोड़े जाने के योग्य भी नहीं है।’ उल्लेखनीय है कि तसलीमा नसरीन की विवादास्पद किताब ‘लज्जा’ के बाजार में आने के बाद बांग्लादेश में उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया गया था और वर्ष 1994 से वह निवार्सन में रह रही हैं। इस दौरान यूरोप, अमेरिका में कई साल तक रहने के बाद वह अब भारत में रह रही हैं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:09 PM
दिल्ली में बीपीएल कार्डधारकों को मिलेंगे 12 रियायती सिलेंडर

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि बीपीएल कार्डधारकों और अन्य वंचित वर्गों के लिए सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 की जाएगी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। दिल्ली सरकार के ‘कैरोसीन मुक्त कार्यक्रम’ के तहत यह निर्णय किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बीपीएल, अंत्योदय और जेआरसी कार्डधारकों को तीन और सब्सिडी वाले सिलेंडर देने का फैसला किया गया है। कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने एक साल में दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या छह से बढ़ाकर नौ कर दी है, लेकिन दिल्ली सरकार नवंबर में ही राजधानी के करीब 3.56 लाख गरीब परिवारों को सालाना 9 रियायती सिलेंडर देने की घोषणा कर चुकी है। अब यह संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:18 PM
ओबामा हुए मिशेल के नए हेयर स्टाइल पर फिदा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23408&stc=1&d=1358788644

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कल औपचारिक रूप से शपथ लेने के बाद शाम के समय समर्थकों से रूबरू हुए बराक ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सप्ताहांत की सबसे बड़ी घटना उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का नया हेयर स्टाइल है। अपने स्टाइलिश लुक के लिए फैशन जगत मे अकसर चर्चा मे बनी रहने वाली अमेरिका की प्रथम महिला द्वारा अपनाए गए नए हेयर स्टाइल के आर्कषण से इस बार ओबामा भी नहीं बच पाए और समर्थकों को सम्बोधित करने से पहले उन्होंने स्वीकार किया कि मिशेल का नया हेयर स्टाइल गजब का है और उन्हें मिशेल का नया लुक पसंद आया। समर्थकों के सामने ओबामा ने कहा, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं मिशेल ओबामा से बेहद प्यार करता हूं । मुझे उनका हेयर स्टाइल बेहद पसंद आया। वह इस नए लुक में बेहद अच्छी दिख रही हैं हालांकि वह हमेशा ही अच्छी दिखती हैं। ओबामा के इस अंदाज को वहां मौजूद उनके प्रशंसकों की बड़ी भीड़ ने भी काफी पसंद किया और उनकी हौसलाअफजाई की।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:20 PM
बाइडेन को उपराष्ट्रपति चुनने का फैसला सही : ओबामा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए लगातार दूसरी बार जोए बाइडेन का चयन करने के अपने फैसले को सही बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बाइडेन से बेहतर सहयोगी दूसरा कोई हो ही नहीं सकता। राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे ओबामा ने कल एक समारोह में कहा ‘आप जानते हैं कि राष्ट्रपति के तौर पर कई महत्वपूर्ण फैसले करने होते हैं। शायद सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह होता है कि आपके कार्यकाल के दौरान कौन आपका सहयोगी होगा।’ उन्होंने कहा कि मैंने कुछ फैसले सही किए हैं। कुछ पर भले सवाल उठें लेकिन एक फैसले को मैं पूरी तरह सही कह सकता हूं और वह है उप राष्ट्रपति पद के लिए मेरी पसंद। जोए बाइडेन के अलावा मेरे लिए दूसरा कोई बेहतर सहयोगी हो ही नहीं सकता था।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:22 PM
आज से रेल सफर होगा महंगा

नई दिल्ली। रेलवे ने विभिन्न श्रेणियो के यात्री भाड़े मे दो पैसे से दस पैसे तक प्रतिकिलोमीटर इजाफा किया है जो 22 जनवरी से लागू हो जाएगा। यात्री किराए में न्यूनतम वृद्धि पांच रुपए होगी। रेल मंत्रालय के अनुसार यात्री किराए में वृद्धि होने के साथ ही सेवाकर तो वसूला जाएगा पर विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा जो टिकट पहले से ही खरीदे जा चुके हैं उन पर किराया वृद्धि यात्रा के दौरान टिकट परीक्षक वसूल करेगा। राजधानी, शताब्दी, जनशताब्दी, दुरन्तो, गरीबरथ, राज्यारानी और युवा एक्सप्रेस रेलों के किराए भी बढ़ा दिए गए हैं। बच्चों के टिकट पर रियायत केवल मूल किराए पर ही दी जाएगी तथा अन्य शुल्क जैसे खानपान, सुपरफास्ट, सरचार्ज, सेवाकर, किराया वृद्धि आदि पूरी ली जाएगी। यह आगामी एक अप्रैल से लागू होगी। महाकुंभ मेले मे जाने वाले रेलयात्रियों को विशेष सुविधा देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यात्री महाकुंभ मे जाने के लिए इलाहाबाद क्षेत्र के 12 स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट जाने और वापसी हेतु 15 दिन पूर्व खरीद सकता है, लेकिन उसे यात्रा के दौरान बढ़े किराए का अन्तर चुकाना होगा।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:25 PM
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म
दिल्ली से बाहर मामला ले जाने पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले के छह आरोपियों में से एक की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने पर आज सहमति जता दी, जिसमें मामले की सुनवाई दिल्ली से बाहर किसी जगह करने का आग्रह किया गया है। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने सुनवाई के लिए याचिका को मंगलवार को सूचीबद्ध कर लिया। आरोपियों में से एक मुकेश के वकील ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया था कि आरोपी के खिलाफ सशक्त जनभावना के चलते दिल्ली में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। हत्या, सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक अपराधों के लिए आरोपित मुकेश ने अपनी याचिका में कहा था कि नियमित आंदोलन के मद्देनजर पुलिस और न्यायिक अधिकारी आंदोलकारियों की मांगों के अनुसार आदेश पारित करने के लिए दबाव में हैं और निष्पक्ष सुनवाई मुमकिन नहीं है। वकील के मार्फत दायर याचिका में कहा गया है कि भावना दिल्ली में प्रत्येक घर की जड़ तक गई है और यहां तक कि न्यायिक अधिकारी और राज्य भी उससे नहीं बचे हैं और इस हालात में वह दिल्ली में किसी तरह इंसाफ नहीं पा सकता। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा गया है, जहां आज से दिनों-दिन आधार पर कार्यवाही शुरू होगी। याचिका में कहा गया है कि ‘मीडिया रिपोर्टों और आंदोलनों के चलते और राजनीतिक भावनाओं एवं मुख्यमंत्री एवं विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों की ओर से निजी रुचि प्रदर्शित किए जाने से न्यायपालिका याचिकाकर्ता के खिलाफ काम करने के लिए दबाव में है। आरोपी ने मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा में भेजे जाने की मांग की है। इस मामले में छह आरोपी हैं। उनमें से एक अवयस्क है। सभी आरोपियों ने 16 दिसंबर को चलती हुई बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की मौत 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में हो गई थी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:27 PM
ओवैसी को सात साल पुराने मामले में जेल

हैदराबाद। एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी सात साल पुराने एक मामले में मेडक जिले के सांगारेड्डी कस्बे की अदालत में सोमवार को पेश हुए जिसने सांसद को दो फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में ओवैसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। मामले में आरोपी नंबर 1 (ओवैसी) ने अदालत में गैर-जमानती वारंट को रद्द करने का अनुरोध किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अदालत ने सांसद की याचिका खारिज कर दी और उन्हें दो फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। असदुद्दीन और उनके भाई अकबरुद्दीन समेत अन्य लोगों पर मेडक के तत्कालीन कलेक्टर ए. के. सिंघल को उनका काम करने से रोकने के मामले में पाटनचेरू पुलिस ने मामला दर्ज किया था। ओवैसी फिलहाल नफरत भरे भाषणों को देने के मामले में जेल में बंद हैं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:28 PM
यूपी के दो मंत्रियों सहित 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तराखंड में पंचायत नेता और उसके 27 सहयोगियों का किया कथित अपहरण

देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत नेता और उसके 27 सहयोगियों के कथित अपहरण के मामले में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन 28 लोगों में उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राम सिंह मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री मूलचंद चौहान और मनोज पारस को बिजनौर के एक पंचायत नेता के अपहरण के सिलसिले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को पौड़ी जिले में दर्ज हुई प्राथमिकी में मूलचंद चौहान के पुत्र अमित चौहान को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट से बिजनौर के पंचायत नेता और उनके 27 सहयोगियों का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार यह लोग लक्ष्मण झूला के पास एक रिजॉर्ट मेंं पंचायत नेता पवन कुमार के कमरे में घुस गए और उनके साथ मारपीट की। लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी डी. एस. रावत ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार अपहरणकर्ता पंचायत नेता को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। पुलिस को शक है कि इस अपहरण को बिजनौर में आज होने वाले जिला पंचायत चुनाव के चलते अंजाम दिया गया है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:31 PM
आस्ट्रेलियाई लाइब्रेरी में आर्मस्ट्रांग की किताबों को ‘फिक्शन’ कहकर मजाक उड़ाया

सिडनी। आस्ट्रेलिया की एक लाइब्रेरी तब सुर्खियों में आ गयी जब उसने बोर्ड लगाकर घोषणा की कि विवादास्पद साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग की सारी किताबों को जल्द ही कथा साहित्य वर्ग में भेज दिया जायेगा। हालांकि यह लाइब्रेरी के कर्मचारी द्वारा किया गया मजाक था। मैनली लाइब्रेरी में अंशकालिक कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले स्टाफ द्वारा लगाये गये नोटिस पर लिखा है, ‘आर्मस्ट्रांग की (गैर-कथा साहित्यिक) सभी किताबें कथा साहित्य वर्ग में भेज दी जायेंगी जिसमें ‘लांस आर्मस्ट्रांग: इमेजिज आफ ए चैम्पियन’, ‘द लांस आर्मस्ट्रांग परफॉरमेंस प्रोग्राम’ और ‘लांस आर्मस्ट्रांग: द वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट चैम्पियन’ भी शामिल है।’ इस बोर्ड पर एक मुस्कुराता हुआ चेहरा भी बना हुआ था, लेकिन इसे बाद में उतार लिया गया। मैनली लाइब्रेरी की वेंडी फोर्ड ने कहा कि विश्वविद्यालय के एक युवा छात्र ने मजाक के लिये यह बोर्ड बनाया था जो हफ्ते के अंतिम दिनों में लाइब्रेरी में कुछ घंटों के लिये काम करता है। उन्होंने ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘उसने सोचा कि यह मजाकिया होगा।’ उन्होंने कहा कि उसे इतना भी नहीं पता था कि इससे ट्विटर पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ जाएंगी और अमेरिका तथा यूरोप में खबर बन जाएगी। फोर्ड ने कहा कि इस कर्मचारी को आंतरिक समीक्षा का सामना करना होगा।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:33 PM
मलयाली पत्रिकाओं के चित्रों, इलेस्ट्रेशन में तब्दीली पर प्रदर्शनी

कोच्चि। कोच्चि-मुजिरिस कला उत्सव के एक हिस्से के तौर पर ‘वरावाझी’ प्रदर्शनी लगी है जिसमें मलयाली पत्र-पत्रिकाओं में चित्रों एवं अन्य विविध कलाओं की तकनीक और सौंदर्यबोध में तब्दीलियों को रेखांकित करने की कोशिश की गई है। ललित कला से मलयाली साहित्य का लंबे समय से निकट संबंध रहा है और चित्रण एवं अन्य कलायें केरल की स्थानीय भाषा की पत्रिकाओं में मुद्रित रचनाओं के प्रमुख दृश्यों तथा विषय-वस्तुओं की प्रस्तुति का अंतरंग हिस्सा रहे हैं। फोर्ट कोच्चि की काशी आर्ट गैलरी में राज्य की कला के इतिहास के इस अहम मोड़ को उकेरा गया। प्रदर्शनी में अखबारों समेत मलयाली प्रकाशनों में रेखा चित्र और पेंटिंग में होने वाले बदलावों को प्रस्तुत किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:34 PM
शिंदे का बयान वाजिब नहीं है-शरद यादव

नई दिल्ली। राजग के संयोजक एवं जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने जयपुर मे कांग्रेस के चिंतन शिविर मे गृह मंत्नी सुशील कुमार शिंदे के बयान से उपजे विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई वास्ता नहीं और शिंदे को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के पार्टी उपाध्यक्ष बनने पर कहा कि हम इंदिरा गांधी से लड़े, राजीव गांधी से लड़े और अब राहुल गांधी से भी लड़ेंगे। यादव ने आज यहां अपने निवास पर पत्नकारो के एक प्रश्न के उत्तर मे यह बात कही। उनसे जब पूछा गया कि गृह मंत्नी ने हिंदू आतंकवाद से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को जोड़ा इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है, तो राजग संयोजक ने कहा कि गृह मंत्नी आखिर यह बात किससे कह रहे हैं। उनका काम कानून व्यवस्था संभालना है और अगर कोई आंतरिक गड़बड़ी है, तो उसे ठीक करना चाहिए। आखिर उन्हें ऐसा करने से किसने रोका है। वह ऐसी बात किससे कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का धर्म से कोई वास्ता नहीं है। उनका यहां बयान वाजिब नहीं है। आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। उन्होने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आतंकवादियों को महिमामंडित नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि सिंह ने लश्करे-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को साहब कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चिन्ता नहीं व्यक्त करनी चाहिए, बल्कि चिंता का निराकरण करना चाहिए। देश में महंगाई है, गरीबी है, बेरोजगारी है तो उसका निराकरण होना चाहिए। उन्होंने इलाहाबाद के कुंभ मेले मे आतंकवादी हमले की आशंका के बारे मे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आज कुंभ के मेले में कोई आतंकवादी हमले की सूचना हो तो सरकार को उसे रोकना चाहिए। यादव का ध्यान जब कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी के बयान की तरफ दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि देश मे एक अजीब घटना यह हुई है जो सत्तारूढ़ पार्टी है, वह भी विरोध की भाषा बोल रही है और बीच-बीच में उनकी सरकारी भाषा भी होती है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सरकार होती है, उसे अपने काम से बोलना चाहिए। देश की आर्थिक स्थिति विकट है, उससे निकलने का कोई रास्ता जयपुर चिंतन शिविर में नहीं निकाला गया। प्रधानमंत्नी मनमोहन सिंह ने केवल इतना कहा कि वह महंगाई को रास्ते पर नहीं ला पाए पर उसे छोड़कर किसी ने भी इस आर्थिक संकट के बारे में कुछ नहीं कहा। राजग संयोजक ने जयपुर चिंतन शिविर पर टिपपणी करते हुए कहा कि कांग्रेस जो आज है, वह कल नहीं रहेगी और वह नीचे जाएगी, क्योंकि उस पर कई घोटालों के दाग हैं। राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से राजग के भविष्य पर असर पड़ने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि हमने इंदिरा गांधी से लड़ाई लड़ी, राजीव गांधी से भी लड़े और अब राहुल गांधी से भी लड़ लेंगे।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:37 PM
शिंदे पर संघ का निशाना, ‘आतंकवादियों का चहेता’ कहा

नई दिल्ली। हिंदू आतंकवाद संबंधी गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को अक्षम्य बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज आरोप लगाया कि इस तरह के बयानों से गृहमंत्री ‘वास्तविक आतंकवादियों के चहेते’ हो गये हैं और देश के दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। संघ ने शिंदे पर देश में आतंकवादी घटनाओं के राजनीतिकरण और सांप्रदायिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं उनके बयान बम विस्फोट मामलों में जांच को प्रभावित करने के मकसद से तो नहीं आये। संघ के प्रमुख नेता राम माधव ने कहा, ‘यह अक्षम्य है। हम इस पर कड़ा विरोध जताते हैं।’ उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया था, ‘आज जमात उद दावा आदि ने शिंदे को बधाई दी। अब वह वास्तविक आतंकवादियों के चहेते बन गये हैं। इस तरह के बयान देकर शिंदे हमारे दुश्मनों की ही मदद कर रहे हैं। मुझे बताया गया है कि अब लश्कर ए तैयबा ने भी उनके बयान का स्वागत किया है।’ माधव ने कहा, ‘हिंदुओं को आतंकवादी कहने के गृहमंत्री के लापरवाही वाले और संवेदनाहीन बयान के नतीजे पूरी दुनिया ने देखे हैं।’ उन्होंने आज कहा कि लश्कर और जमात जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन शिंदे के बयान के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं। माधव ने कहा, ‘मंत्री और उनकी पार्टी को बहुत सफाई देनी है। पूरा देश बहुत नाराज है।’ उन्होंने कहा कि यह चौकाने वाली बात है कि इस तरह के उच्च संवैधानिक पद पर होते हुए वह हिंदू आतंकवाद जैसा जुमला उछालकर देश में धार्मिक समुदायों के बीच शत्रुता बढाने का प्रयास कर रहे हैं। संघ नेता ने शिंदे के बयान का समर्थन करने पर दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेसी नेताओं की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह इन नेताओं की प्रतिक्रिया से हैरान नहीं हैं क्योंकि वे आतंकवादियों की इज्जत करते हैं और राष्ट्रवादियों का अपमान करते हैं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:39 PM
शिंदे का बयान देश को भड़काने वाला-आचार्य धर्मेन्द्र

इन्दौर। हिन्दूवादी नेता आचार्य धर्मेन्द्र ने आज कहा कि देश के गृहमंत्नी सुशील कुमार शिंदे ने जो हिन्दू आतंकवाद की बात कही है वह सोचा समझा बयान है, इसे गलती या जुबान फिसलना नहीं कहा जा सकता। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि देश को भड़काने वाला यह बयान इतिहास का सबसे बडा ब्लंडर है। उन्होंने कहा कि वर्षों से भारत ने इस्लामी आतंकवाद झेला है। गृहमंत्री जिस आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी को हिन्दू आंतकवाद को बढ़ावा देने वाला कहते हैं, उन्होंने तो आज तक एक मच्छर भी नहीं मारा। मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस भोजशाला में सरस्वती मन्दिर है, उसमें भला कैसे किसी और को उनकी प्रार्थना की अनुमति दी जा सकती है। विक्रमादित्य का इतिहास दो हजार साल पुराना है। बसंतपंचमी पर धार भोजशाला में किसी और को प्रार्थना की इजाजत अगर दी गई तो हम चुप नहीं रहेंगे। यहां किसी को भी नमाज पढ़ने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो अशफाक उल्लाह, रसखान, रहीम और एपीजे अबुल कलाम से प्रेम करेगा, हम उसके साथ हैं। धार भोजशाला में सरस्वती देवी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से सारा संत समाज जागृति फैलाएगा।आचार्य धर्मेन्द्र ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भोजशाला पर अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:45 PM
कांग्रेस का डीएनए है विदेशी : भाजपा

लखनऊ। 'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के, कांग्रेस के डीएनए में है हिन्दुस्तान' बयान की खिल्ली उडाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि कांग्रेस का डीएनए हिन्दुस्तान के बजाय विदेशी है । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने गांधी के बयान की खिल्ली उड़ाई और कहा कि कांग्रेस का डीएनए विदेशी है। उमा भारती ने सिंह से आगे निकलते हुए कांग्रेस के डीएनए को मिश्रित बता दिया। सिंह ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना ए. ओ. ह्यूम नाम के एक विदेशी ने की थी, इसलिए कांग्रेस का डीएनए विदेशी है, जबकि भारती का कहना था कि कांग्रेस के डीएनए में अब इटली का भी डीएनए मिल गया है, इसलिए अब कांग्रेस का डीएनए मिश्रित हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भाजपा में वापसी के मौके पर आयोजित अटल शंखनाद रैली में जहां कांग्रेस नेताओं और उसकी नीतियों की जमकर आलोचना हुई, वहीं पार्टी नेता हिन्दुत्व को और आगे बढाते नजर आये । पार्टी उपाध्यक्ष विनय कटियार ने 'केवल जय श्रीराम, जय श्रीराम, जय जय श्रीराम' का नारा दिया और यह कहते हुए अपना भाषण समापत कर दिया कि इसी नारे के साथ पार्टी आगे बढेगी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 09:58 PM
शंखनाद रैली में अनुमान से ज्यादा उमड़ी भीड़ से भाजपा में उत्साह
गृहमंत्री के बयान से आक्रोशित भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23409&stc=1&d=1358791080

लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को हिन्दुस्तान का अपमान करार देते हुए इसके विरोध में 24 जनवरी को पूरे देश में धरना, प्रदर्शन और रैलियों के आयोजन का ऐलान किया है। राजधानी लखनउ के झूलेलाल मैदान में आज हुई पार्टी की ‘अटल शंखनाद रैली’ को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, 'पूर्व गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भगवा आतंकवाद की बात की थी। मौजूदा गृह मंत्री शिंदे ने हिन्दू आतंकवाद का आरोप लगाया है।’ भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्र में सत्तारुढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर आतंकवाद के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा, 'शिंदे ने जिस तरह से आरएसएस-भाजपा के बारे में टिप्पणी की है वह हिन्दुस्तान का अपमान है।’ उन्होंने कहा, 'शिंदे ने आरोप लगाया और उसका पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने जिस तरह समर्थन किया, वह गंभीर मामला है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरे देश को एकजुट करके लडने की जरुरत है।’ यह उलाहना देते हुए कि जब पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिक का सिर काट ले जाती है तो कांग्रेसी नेताओं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की नौ दिन तक जुबान नहीं खुलती, गडकरी ने कहा, 'शिंदे के बयान के विरोध में पार्टी 24 जनवरी को पूरे देश में धरना, प्रदर्शन और रैलियों का आयोजन करेगी और ‘हिन्दू-भगवा का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ के नारे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान के लिए हिन्दू समाज से माफी मांगने की मांग करेगी।’ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुरली मनोहर जोशी ने शिंदे के बयान की आलोचना करते हुए केन्द्र सरकार पर हिन्दू और मुस्लिम आतंकवाद के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जब तक देश में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन मौजूद है। ऐसी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने पायेगी। जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस और संप्रग के नेता जानते है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार निश्चित है और इस तरह के बयान उसी घबराहट का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के सत्ता में आने पर खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का निर्णय वापस ले लिए जाने की घोषणा करते हुए संप्रग सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा और कहा कि अटलबिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में सरकार के छह साल के शासनकाल में महंगाई निरन्तर काबू में रही और देश एक आर्थिक ताकत के रुप में उभरा। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि कांग्रेस में हिन्दुस्तान का डीएनए है, राजनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस की स्थापना एक विदेशी ए. ओ. ह्यूम ने की थी, जबकि भाजपा (पहले जनसंघ) की स्थापना श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने की थी। मुखर्जी ने कश्मीर जाने के लिए भारतीयों को परमिट की अनिवार्यता खत्म करने के विरोध में शहादत दी थी। ऐसी स्थिति में हिन्दुस्तान का डीएनए किसमें है, इसका फैसला देश की जनता करेगी।’ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के हवाले से दी गयी इस टिप्पणी पर व्यंग्य किया कि सत्ता जहर है। उन्होंने कहा, 'राजनीति यदि धंधे के लिए की जाये तो वह जहर बन जाती है, राजनीति धर्म के रुप में देश और जनता के हित में की जाये तो मोक्ष का द्वार खोल देती है।’ उमा ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिक का सिर काट लिए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना में वह ताकत है कि वह पाकिस्तान के सभी सैनिकों का सिर काट सकती है, मगर वह भगवान राम की मर्यादा में बंधी है। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड तथा महिला उत्पीडन की बढती घटनाओं की ओर इशारा करते हुए उमा ने कहा कि अब देश की महिलाओं को अबला बनकर नहीं रहना चाहिए। यदि कुछ बनना है तो जीजाबाई और झांसी की रानी बनकर दिखाये। रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा उमड़ी भीड से उत्साहित भाजपा नेताओं ने संप्रग सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार और मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा पर भी हमले किये तथा देश में व्याप्त मंहगाई और भ्रष्टाचार के लिए उन्हें समान रुप से जिम्मेदार ठहराया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सपा बसपा जनता के सामने कांग्रेस विरोध का दावा करते है। मगर जब केन्द्र सरकार के विरुद्ध मतदान की स्थिति पैदा होती है तो कभी प्रत्यक्ष तो कभी परोक्ष रुप से उसके साथ खडे हो जाते हैं। रैली को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, मुख्तार अब्बास नकवी, विनय कटियार और लखनऊ से पार्टी के सांसद लालजी टंडन आदि ने भी संबोधित किया। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के काम काज की आलोचना करते हुए दावा करते हुए कहा कि अटल शंखनाद रैली में उमडी भीड इस बात का प्रमाण है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को उत्तर प्रदेश में बडी जीत मिलने वाली है और कल्याण की वापसी से पार्टी का रास्ता और आसान हो गया है। भीड भरी रैली और नेताओं से भरे मंच पर उस समय थोडी असहज स्थिति जरुर पैदा हो गई, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, डा. जोशी तथा पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह आदि को एक साथ पहनाये जाने के लिए लाई गई भारी भरकम माला उन सबके गले में पडते ही अचानक टूट गई।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:00 PM
भाजपा ने शिंदे को हटाने और सोनिया तथा प्रधानमंत्री से माफी की मांग की

नई दिल्ली। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हिंदू आतंक को हवा देने का आरोप लगाने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान तूल पकड़ गया है और भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर संप्रग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । भाजपा ने इस मसले को लेकर न केवल शिंदे को पद से हटाए जाने की मांग की है बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा बिना शर्त माफी मांगे जाने को भी कहा है। पार्टी ने शिंदे की टिप्पणियों के खिलाफ 24 जनवरी को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों का भी ऐलान किया है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘सुशील कुमार शिंदे को पद से हटाया जाना चाहिए तथा प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा भारत की भगवा परंपराओं तथा हिंदुओं के अपमान को बार बार नहीं सहेगी।’ उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी ने कभी भी धर्म को आतंकवाद से जोड़ कर नहीं देखा है क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। शिंदे को ‘हल्का’ गृह मंत्री करार देते हुए प्रसाद ने कहा, ‘वह हल्के वजन के गृह मंत्री हैं और हल्की बातें करना उनकी आदत है । मैं इसकी कड़ी, बेहद कड़ी निंदा करता हूं। यह एक ऐसे हल्के मंत्री द्वारा की गयी दुर्भावनापूर्ण और बेबुनियाद टिप्पणी है जो यह नहीं जानते कि वह किस बारे में बोल रहे हैं।’ भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणियों से पाकिस्तान को मदद मिलेगी जो अपनी जमीन से आतंकवाद के पनपने की रिपोर्टो से हमेशा इनकार करने के मूड में रहा है। आतंकवाद को हिंदू संगठनों से जोड़ने संबंधी टिप्पणियों के पीछे गृह मंत्री की नीयत पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘भगवा, भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है और इस देश की आजादी में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि यह भारत के राष्ट्रीय ध्वज में भी प्रदर्शित है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सीधे सीधे भारत की आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सभ्य विरासत का अपमान है।’ उन्होंने साथ ही सवाल किया कि क्या शिंदे की टिप्पणियों को सोनिया गांधी की मंजूरी है । प्रसाद ने कहा कि क्यों सोनिया गांधी के नेतृत्व में संप्रग सरकार ‘हिंदुओं की भावनाओं के साथ मजाक कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘आपकी सरकार में ऐसा क्यों हो रहा है। देश की सत्ता में बैठी पार्टी की आप सबसे वरिष्ठ नेता हैं। अब आपकी प्रतिक्रिया क्या है? क्या कांग्रेस इसका समर्थन करती है?’

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:02 PM
विवादास्पद टिप्पणियों के लिए शिंदे को भाजपा ने लिया निशाने पर
कहा, लगता है कि शिंदे का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है

जम्मू। कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर के दौरान गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा की गयी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर उन पर हमला बोलते हुए भाजपा ने आज कहा कि ऐसा लगता है कि गृह मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘लगता है कि शिंदे का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, अन्यथा वह इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना बात नहीं करते ।’ शर्मा ने कहा कि पार्टी ने भाजपा जैसे राष्ट्रवादी दल और ‘पूर्णरूप से देशभक्त सामाजिक संगठन’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के खिलाफ शिंदे की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है । उन्होंने कांग्रेस पर विघटनकारी चालें चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिंदे और उनकी पार्टी को भाजपा के खिलाफ ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाने के बजाय भ्रष्टाचार तथा महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो आम आदमी से जुड़े मुद्दे हैं । शिंदे ने कल यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भाजपा और संघ आतंकी प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं और ‘हिंदू आतंकवाद’ को हवा दे रहे हैं । भगवा दलों ने इस पर गुस्से में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोनिया गांधी द्वारा माफी मांगे जाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:03 PM
हाफिज सईद ने शिंदे के बयान को अपने पक्ष में लपक लिया

लाहौर। मुम्बई हमले के साजिशकर्ता एवं लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को अपने पक्ष में भुनाते हुए आज कहा कि पाकिस्तानी संगठनों द्वारा आतंकवाद फैलाने के भारतीय ‘दुष्प्रचार’ की पोल अब खुल गई है। शिंदे द्वारा भाजपा एवं आरएसएस पर आतंकवादी शिविर चलाने एवं हिंदू आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए जाने के अगले ही दिन सईद ने यहां तक आरोप लगा दिया कि पाकिस्तान में सभी तरह के आतंकवाद में भारतीय संगठन शामिल हैं। उसने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय हमेशा पाकिस्तानी संगठनों के खिलाफ दुष्प्रचार चलाते रहे लेकिन अब वे बेनकाब हो गए हैं। उसने दावा किया, ‘भारत ने हमें मुम्बई हमले में फंसाने की कोशिश की, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अदालतों में हमारे खिलाफ कुछ साबित नहीं हो पाया।’ जमात उद दवा की अगुवाई कर रहा सईद यहीं नहीं रूका। उसने यह बेहूदी मांग भी कर डाली कि पाकिस्तान सरकार को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत को ‘आतंकवादी राज्य’ घोषित करे। वैसे खुद सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डालर का इनाम घोषित कर रखा है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:27 PM
जयपुर में बड़ा प्रदर्शन, शिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश
पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर निपटाया मामला

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23410&stc=1&d=1358792812

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के कथित हिन्दू आतंकवाद संबंधी बयान से आक्रोशित राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता आज अनेक जगह सड़कों पर उतर आए। राज्य में कई जगह प्रदर्शन हुए और शिंदे सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं के पुतले जलाए गए। राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कोतवाली के सामने जम कर हंगामा किया। यहां गृह मंत्री का पुतला फूंका गया और पुलिस से शिंदे के खिलाफ हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कई बार कोतवाली में घुसने की कोशिश की, जिन्हें रोकने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। उधर, प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेसी नेता शिविर में चिंता का नाटक कर रहे थे और बाहर राज्य भर में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे। शिविर की अवधि के दौरान राज्य में हुए अनेक बलात्कारों के लिए राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए राजे ने कहा कि वह बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन राज्य की जनता उससे त्रस्त है। उन्होंने अपने बलात्कारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास के पास धरने पर बैठी युवती को वहां से उठाने के लिए भी राज्य सरकार की निंदा की। उल्लेखनीय है कि महीनों तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी नहीं होने, मुख्यमंत्री तक से गुहार के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद 'सोनिया गांधी आप तो सुनो' की तख्ती लेकर यह युवती कल मुख्यमंत्री निवास के पास आ बैठी थी, जिससे प्रशासन में हडकंप मच गया था और पुलिस उसे जबरन वहां से उठा कर ले गई थी।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23411&stc=1&d=1358792812

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:36 PM
तमिल लेखक एमएस उदयमूर्ति का निधन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23412&stc=1&d=1358793392

चेन्नई। प्रख्यात तमिल लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता एम.एस. उदयमूर्ति का आज यहां दिल का दौरा पड़ने पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उदयमूर्ति के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। खुद को बेहतर बनाने के विषय पर उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं। उनकी कुछ प्रख्यात रचनाओं में ‘एन्नागल’ (विचार), ‘उन्नल मुदियम ताम्बी’ (आप भाई हो सकते हैं), नी तान तम्बी मुधल अमीयचर (आप मुख्यमंत्री हैं) शामिल है। वह एक पर्यावरण कार्यकर्ता भी थे। उन्होंने नदियों को जोड़ने की परियोजना की हिमायत की थी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:40 PM
इस्राइल से रक्षा संबंध और मजबूत करेंगे वायुसेना प्रमुख ब्राउन

यरूशलम। भारत और इस्राइल के बीच रिश्ते प्रगाढ़ करने के प्रयास में वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने अपने इस्राइली समकक्ष से रणनीतिक वार्ता की और अब वह द्विपक्षीय सैन्य सहयोग आगे बढ़ाने के लिए रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि यह दोनों देशों के रक्षा बलों के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के बीच नियमित आपसी दौरों का हिस्सा है। सूत्र ने कहा कि हालांकि इस दौरे ने दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया जहां भारत के साथ सहयोग अमेरिका के बाद सूची में संभवत: दूसरे स्थान पर होगा। इस दौरे की शुरुआत कल हुई जब तेल अवीव में इस्राइल के रक्षा प्रतिष्ठान अड्डे किरया में ‘गार्ड आफ आॅनर’ दिया गया। ब्राउन ने मेजबान इस्राइली वायुसेना प्रमुख अमीर एशेल से मुलाकात की और उनसे सहयोग के बारे में चर्चा की। ब्राउन का अपने चार दिन के दौरे पर इस्राइली रक्षा मंत्री एहुद बराक और इस्राइली रक्षा बलों के प्रमुख बेनी गांज से मिलने का कार्यक्रम है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल भारत और इस्राइल के बीच दो मुख्य परियोजनाएं चल रही है जो सभी मानवरहित हवाई यानों और डीआरडीओ तथा इस्राइली कंपनियों द्वारा विकसित की जा रही मध्यम दूरी के सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को उन्नत बनाना हैं। भारत इस्राइली हथियारों और उपकरणों का सबसे बड़ा खरीददार बनकर उभरा है। कहा जाता है कि वर्ष 1997 से इस्राइल का भारत को रक्षा निर्यात नौ अरब डॉलर पहुंच गया है। इस्राइल ने कई तरह के रक्षा उपकरणों की भारत को आपूर्ति की है। वायुसेना के अधिकारियों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे ब्राउन इस्राइली वायुसैन्य अड्डों का भी दौरा करेंगे जहां उन्हें इस्राइली वायु सेना के संचालन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:52 PM
केंद्र सरकार पाक पर दवाब डालने में असफल रही : दलबीर कौर

भोपाल। जासूसी के आरोप में पाकिसतान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का कहना है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान में बंद कैदियों को छुडाने के लिये पाक सरकार पर दवाब डालने में नाकामयाब रही है। सरबजीत सिंह को पाक कैद से छुड़ाने की लड़ाई लड़ रही दलबीर कौर ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि देश में चाहे कांगे्रस की सरकार हो या भाजपा की सरकार, दोनों ही सरकारें पाकिस्तान में बंद कैदियों को छुड़ाने के लिए पाक सरकार पर दवाब डालने में असफल रहीं। उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार सही ढंग से कोशिश करती, तो पाक जेल में बंद उन निर्दोष व्यक्तियों के परिवारों का इंतजार कब का खत्म हो जाता। उन्होंने दावा किया कि अपने भाई के रिहाई के लिए वे पिछले सालों में 173 नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई दलबीर कौर और सरबजीत की पुत्री पूनम ने बताया कि हाल ही में उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की है और इस बार उन्हें उम्मीद है कि सरबजीत की रिहाई शीघ्र हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरबजीत के पैर अंधेरे में उस देश की धरती पर पड़ गए और उसे पाक सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि उनका भाई 22 साल से पाक जेल में बंद उस काम की सजा भुगत रहा है, जो उसने किया ही नहीं। दलबीर कौर ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से अपील की कि वह जब भी पाकिस्तान जाएं, तब सरबजीत की रिहाई का मुद्दा प्रमुखता से उठाएं।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:52 PM
बलात्कार के मामले में त्वरित अदालत ने आरोपी को दोषमुक्त किया

नई दिल्ली। शहर की एक त्वरित अदालत ने 38 वर्ष के एक व्यक्ति को एक लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोप से मुक्त कर दिया क्योंकि लड़की ने अदालत में कहा कि उसने अपने परिवार के दबाव में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यह फैसला उस विशेष त्वरित अदालत ने सुनाया, जिसका गठन खास तौर से यौन अपराधों से जुड़े मामले निपटाने के उद्देश्य से किया गया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने फरीदाबाद निवासी शकील अहमद को यह कहते हुए बरी कर दिया कि लड़की अथवा उसके अभिभावक अपने बयान में ऐसा कुछ नहीं बता पाए, जिससे शकील अहमद पर लगाए गए आरोप साबित होते हों। शकील के खिलाफ 19 वर्षीय युवती की ओर से दायर शिकायत के अनुसार 28 जुलाई 2009 को आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और उसे किसी पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिलाने के बाद उससे कुछ कोरे कागजों पर दस्तख्त करवा लिए। शिकायत में लड़की ने कहा कि जब वह होश में आई तो शकील ने उससे कहा कि उन दोनों की शादी हो चुकी है और उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार है और अगर वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो वह उसके आपत्तिजनक फोटो सबको दिखा देगा। लड़की ने अदालत में अपने बयान में अपने पूर्व वक्तव्य से इंकार किया और कहा कि शकील उसे कभी कहीं नहीं लेकर गया और उसके साथ कोई गलत काम भी नहीं किया। लड़की ने कहा कि उसने अपने परिवार और पड़ौसियों के दबाव में शकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की के इस बयान के बाद अदालत ने शकील को भारतीय दंड संहिता की विविध धाराओं से मुक्त कर दिया।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:53 PM
महिला आरक्षक के साथ छेड़छाड़ एएसआई गिरफ्तार

भिण्ड। मध्य प्रदेश मे भिण्ड शहर के पुलिस नियंत्नण कक्ष प्रभारी एएसआई एम. एल. शर्मा को एक विधवा आरक्षक के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप में आज निलंबित कर गिरफतार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि पुलिस नियंत्नण कक्ष में पदस्थ विधवा आरक्षक मालती कोरी ने लिखित शिकायत की थी कि शर्मा पांच माह से उसके साथ यौन उत्पीडन छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था। दिन में ड्यूटी के दौरान उत्पीड़ित करने के बाद रात्नि में मोबाइल फोन पर भी अश्लील बातें करता था। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदतों मे सुधार नहीं आया। पिछली17 जनवरी को शर्मा ने सभी हदें पार कर दी और उसे स्टाफ के अन्य कर्मचारियों के सामने ही पकड़ लिया, तब नियंत्नण कक्ष स्टाफ और सीएसपी कार्यालय के स्टाफ ने महिला आरक्षक को बचाया। जांच में दोषी पाए जाने पर शर्मा को निलंबित करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ छेड़छाड़, मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने और अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया। बाद में न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:53 PM
दो सप्ताह तक मौत से लड़ाई करने के बाद नाबालिग लड़की ने दम तोड़ा

इलाहाबाद। युवक द्वारा बलात्कार के प्रयास के बाद आग के हवाले की गयी नाबालिग लड़की की दो सप्ताह तक मौत से लड़ाई करने के बाद कल मौत हो गई। बलात्कार का प्रयास करने के बाद युवक और उसके माता-पिता ने नाबालिग लड़की को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने बताया कि जिगना गांव की 15 वर्षीय लड़की ने एसएआरएन अस्पताल में कल दम तोड़ दिया। उसे छह जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उसका शरीर 80 प्रतिशत तक जल चुका था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लड़की को ज्ञान सिंह और उसके माता-पिता ने आग के हवाले कर दिया था। उन्हें डर था कि वह एक दिन पहले ही उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले ज्ञान सिंह के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करा सकती है। इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया, ‘हमारे पास कई सबूत हैं जिससे ज्ञान और उसके माता-पिता को फांसी की सजा दिलवाने के लिये दबाव बनाया जा सकता है। लड़की के अस्पताल में भर्ती होने के ठीक बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।’

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:54 PM
उत्तरी कमान में सेना ने पूर्व सैनिकों के लिये शुरू की हेल्पलाइन

जम्मू। सेना ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के पूर्व सैनिकों के लिये एक विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जो उसके सेवानिवृत्त कर्मियों तक पहुंचने के प्रयासों का हिस्सा है । सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने उधमपुर उत्तरी कमान के पूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों के लिये यहां ‘एक्स-सर्विसमैन कांट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम’ पॉलीक्लिनिक में ‘धु्रव पूर्व सैनिक’ हेल्पलाइन शुरू की है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर-1800-180-7018-को शिकायत दर्ज कराने या उनकी शिकायतों को आगे बढ़ाने के लिये शुरू की गई है ।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:54 PM
फेडरर, सेरेना अंतिम आठ में

मेलबर्न। रोजर फेडरर और एंडी मरे ने आज यहां अपने पुरुष एकल मुकाबले जीतकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढाए। फेडरर और मरे को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में अधिक दिक्कत नहीं हुई और ये दोनों सेमीफाइनल में संभावित टक्कर की ओर बढ गए हैं। तीसरे वरीय ब्रिटेन के मरे ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के 14वें वरीय जाइल्स सिमोन को सीधे सेटों में 6.3, 6.1, 6.3 से हराया। सिमन्स पर पिछले दौर में गेल मोनफिल्स के खिलाफ मैराथन मुकाबले की थकान का असर साफ दिख रहा था। दूसरी तरफ दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भी मिलोस राओनिक के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की। फेडरर ने रोड लेवर एरेना में राओनिक को 6.4, 7.6, 6.2 से हराकर लगातार 35वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह अपने 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैंं। इससे पहले गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने पांच सेट और पांच घंटे तक चले मुकाबले में स्टेनिसलास वावरिंका को हराया था। फेडरर को अगले दौर में फ्रांस के सातवें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा का सामना करना है जिन्होंने नौवें वरीय फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6.4, 3.6, 6.3, 6.2 से हराया था। मरे को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए फ्रांस के जेरेमी चार्डी की चुनौती को तोड़ना होगा। गैरवरीय चार्डी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के 21वें वरीय आंद्रियास सेप्पी को 5.7, 6.3, 6.2, 6.2 से हराया। इस बीच महिला एकल में कुछ एकतरफा मुकाबले देखने को मिले। सेरेना ने मारिया किरिलेंको को सीधे सेटों में 6.2, 6.0 से रौंदा जबकि सेमीफाइनल में उनकी संभावित प्रतिद्वंद्वी गत चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने एलेना वेसनीना पर 6.1, 6.1 की आसान जीत के साथ अंतिम आठ का सफर तय किया। सेरेना ने एक घंटे से भी कम समय में किरिलेंको को हराकर अपने कैरियर में 35वीं बार ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाई। वह क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अपनी हमवतन 19 वर्षीय स्लोएन स्टीफन्स ेसे भिड़ेंगी जिन्होंने सर्बिया की बोजाना योवानोवस्की को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था। अजारेंका बुधवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में कुज्नेस्तसोवा से भिड़ेंगी।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:55 PM
शुल्क वृद्धि से 700 रुपए तक महंगा हो सकता है सोना

नई दिल्ली। सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क 4 से बढाकर 6 प्रतिशत किए जाने से इस बहुमूल्य धातु के दाम में 700 रुपये प्रति दस ग्राम तक वृद्धि हो सकती है। वहीं इससे सोने की मांग में भी कुछ कमी आ सकती है। सर्राफा कारोबारियों और विश्लेषकों ने यह बात कही है। कारोबारियों का कहना है कि तत्काल निवेश के लिए सोने की मांग में कमी आएगी, लेकिन आभूषण के लिए सोने की मांग मुख्य रूप से बेअसर रहेगी। सरकार द्वारा सोने पर आयात शुल्क बढाने की घोषणा के तत्काल बाद दिल्ली में इसके दाम 315 रुपये चढ़कर 31,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। गीतांजलि समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी ने कहा, ‘सरकार के सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने के फैसले से इसका आयात अन्य माध्यमों यानी तस्करी आदि से बढेगा। वहीं इससे खुदरा आभूषणों के दामों में भी दो फीसद का इजाफा होगा।’ व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने सोने पर आयात शुल्क बढाने के फैसले को अव्यावहारिक बताया है। खंडेलवाल ने कहा कि इससे सोने की तस्करी बढेगी और साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान होगा।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:58 PM
महिलाओं के प्रति अपराध मामले में जागरुकता के लिए न्यायालय का केन्द्र को नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने समाज में महिलाओं के प्रति यौन अपराधों के बारे में जनता में जागरुकता पैदा करने के लिये दायर जनहित याचिका पर आज केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन युवा वकीलों की जनहित याचिका पर सरकार से पूछा है कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के प्रयास में किस तरह से जागरुकता पैदा की जाये। इस याचिका में न्यायालय से सरकार को महिलाओं के प्रति बढते अपराधों के बारे में जनता में जागरुकता पैदा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना का जिक्र करते हुए याचिका में कहा गया है कि समाज में महिलाओं के महत्व के बारे में जनता में जागरुकता पैदा किये बगैर ऐसे अपराधों पर अंकुश पाना संभव नहीं है। याचिका में कहा गया है कि इसके लिये शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता है। याचिका में समाज में महिलाओं के महत्व के बारे में शिक्षा और जागरुकता को बढावा देने के लिये प्रभावी उपाय करने का निर्देश सरकार को देने का अनुरोध किया गया है।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 10:59 PM
न्यायालय ने ग्रेटर निकोबार को पोर्ट ब्लेयर से जोड़ने वाली सड़क के इस्तेमाल से पर्यटकों को रोका

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर निकोबार के साथ पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली ट्रंक रोड के पर्यटकों के इस्तेमाल पर आज रोक लगा दी क्योंकि यह सड़क आदिवासी सुरक्षित क्षेत्र से गुजरती है। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि सिर्फ सरकारी अधिकारियों और उस इलाके में रहने वाले ही इस मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। न्यायाधीशों ने प्रशासन को जारवा आदिवासियों के इलाके को इंगित करने वाले विस्तृत नक्शे के साथ हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अब 26 फरवरी को आगे सुनवाई होगी। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने पिछले साल तीन जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीपों के जारवा आदिवासियों के आरक्षित इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में हर तरह की व्यावसायिक और पर्यटन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। न्यायालय ने आदिवासी आरक्षित इलाके के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित करने और इस इलाके में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषिध करने संबंधी अधिसूचना को वैध करार दिया था।

Dark Saint Alaick
21-01-2013, 11:03 PM
लड़की को धमकाने के लिए अदालत ने पुलिस को लगाई फटकार

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज 13 वर्षीय लड़की द्वारा आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने पर धमकाने तथा आरोपी के साथ मामले के निपटारे के लिये लड़की को बाध्य करने पर शहर की पुलिस को फटकार लगाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन जैन ने ‘अकर्मण्यता और शिथिलता’ के लिये पुलिस की आलोचना की और पीड़िता को 25 हजार रपये मुआवजा देने का आदेश दिया। अदालत ने कहा, ‘इस जरूरी मामले में पुलिस ने असम्मानजनक व्यवहार कर न केवल पीड़िता और उसके परिवार के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन किया है बल्कि प्राथमिकी नहीं दर्ज कर तथा आरोपी के साथ मामले के निपटारे के लिये दबाव डालकर कानूनी और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।’ उसने कहा, ‘दिल्ली पुलिस को पीड़िता को 25 हजार रपये मुआवजा देने का निर्देश दिया जाता है।’ अदालत ने कहा, ‘यह कहना उचित होगा कि बलात्कार की पीड़िता को न केवल शारीरिक चोट बल्कि मानसिक और भावनात्मक आघात का सामना करना पड़ा । इस तरह के पीड़ितों के साथ सहयोगी माहौल में बात करनी चाहिये लेकिन पीड़ित और उसके परिवार की मदद के बजाय पुलिस ने घटना की प्राथमिकी नहीं दर्ज कर उनके दुख को कई गुना बढा दिया।’ अदालत ने यह आदेश मध्य दिल्ली के निवासी बिरजू उर्फ माथुर को 13 वर्षीय लड़की अपहरण के लिये दोषी ठहराये जाने के दौरान दिया।