PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 [90] 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 09:54 PM
गृहमंत्री ने बयान देने में जल्दबाजी की-मायावती

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हिन्दू आतंकवाद को बढावा देने संबंधी बयान को जल्दबाजी में दिया गया बयान बताते हुए आज कहा कि उन्हें इसके सारे तथ्य सामने रखने चाहिये। मायावती ने आज यहां अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिंदे ने यह बयान देने में जल्दबाजी की है। अगर उनके पास इस बारे में सही तथ्य हैं, तो उन्हें अदालत में रखना चाहिये था और फैसला भी उसी पर छोड देना चाहिये था। बिना तथ्य प्रस्तुत किये हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहंचानी चाहिये थी। उन्होंने कहा कि यह मामला उन्ही के विभाग से संबंधित है और संभवत: उनके पास तथ्य भी होंगे। अब अगर वह सही हैं, तो उसे अदालत मे रख देते तो अच्छा रहता। उन्हें जल्दबाजी मे बयान नहीं देना चाहिये था।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 09:57 PM
‘मुक्त’ गडकरी ने आयकर अधिकारियों को धमकी दी

नागपुर। दायित्व मुक्त होने के एक दिन बाद आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उनके पूर्ती समूह के संदिग्ध धनस्रोत की जांच करने वाले आयकर अधिकारियों को यह कहते हुए धमकी दी कि जब उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आएगी, तब उन्हें कोई भी बचा नहीं पाएगा। पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के एक दिन बाद यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष के रूप में मुझे मर्यादा बनाए रखना था और एक सीमा के अंदर काम करना था। लेकिन अब मैं ‘मुक्त व्यक्ति’ हूं। कांग्रेस की नैया डूबने वाली है और जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी तब उन्हें (आयकर अधिकारियों को) बचाने के लिए चिदम्बरम और सोनिया नहीं होंगे।’ मंगलवार को आयकर अधिकारियों के छापे से उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया। उसके बाद पहली बार अपने गृहराज्य आए गडकरी ने कहा, ‘पहले सीबीआई कांग्रेस के आदेश का पालन कर रही थी और अब आयकर वाले भी वही कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम है कि वे दिल्ली, नागपुर और पुणे में बैठकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मैं उनके नाम भी जानता हूं। मेरे और भाजपा के प्रति सहानुभूति रखने वाले (कांग्रेस) संगठन के कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया है।’ उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से एक दिन पहले 22 जनवरी को आयकर विभाग ने गडकरी के पूर्ती समूह से संबद्ध छद्म कंपनियों के सिलसिले में मुम्बई में नौ स्थानों पर जांच की थी। गडकरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन से फिर से भाजपा अध्यक्ष पद मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन इस कार्रवाई के बाद सारा खेल बिगड़ गया और अंतत: उन्हें मैदान से हटना पड़ा। कांग्रेस पर ‘वंशवाद की राजनीति’ का आरोप लगाते हुए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘एक मालकिन बाकी सब नौकर।’ उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार पर सीबीआई का इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव तथा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के साथ ब्लैकमेलिंग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘राजनीतिक संकट किसी के जीवन का हिस्सा है और मैं ऐसी बातों से परेशान नहीं हूं। मैं महाराष्ट्र के आत्महत्या वाले क्षेत्र में गरीबों और किसानों की मदद के लिए सामाजिक कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा।’ समर्थकों की भारी नारेबाजी और नागपुर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी मांग पर गडकरी ने कहा, ‘आप लोग चुनाव लड़ेंगे और आप लोग जीतेंगे।’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगतिवार, नागपुर के महापौर अनिल सोले, कई विधायकों समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हवाई अड्डा पहुंचे थे, जहां उन्होंने उन्हें संबोधित किया। उसके बाद उनके समर्थक उन्हें एक खुले वाहन में महाल इलाके में उनके निवास गडकरी वाडा ले गए।

Dark Saint Alaick
24-01-2013, 09:58 PM
महाराष्ट्र कांग्रेस ने गडकरी की टिप्पणी पर जांच, कार्रवाई की मांग की

मुंबई। कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र में मांग की कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा आयकर अधिकारियों को दी गयी धमकी की प्रशासनिक जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए। मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ‘गडकरी हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने यह बयान दिया था।’ गडकरी ने कथित तौर पर यह बयान दिया कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी तो आईटी अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक उन्हें बचा नहीं पायेंगी। सावंत ने कहा, ‘इस टिप्पणी से गडकरी और उनकी पार्टी की मानसिकता के बारे में स्पष्ट पता चलता है।’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘गडकरी ने ऐसा इसलिए कहा होगा, क्योंकि आयकर विभाग ने उनकी पूर्ति समूह की फर्जी कंपनियों द्वारा किये गये फर्जी निवेश की जांच शुरू कर दी है।’ सावंत ने कहा कि एक तरफ जांच के लिए सहमति जताने और दूसरी तरफ जांच अधिकारियों को धमकाने से दोहरी नीति सामने आ गयी है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:56 PM
एमआईएम सांसद असाउद्दीन को मिली जमानत

संगारेड्डी (आंध्र प्रदेश)। एक स्थानीय अदालत ने अक्तूबर 2005 के एक मामले में एमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असाउद्दीन आवैसी को जमानत दे दी। मामले में उन पर आरोप है कि उन्होंने 2005 में राज्य के मेदक जिले में कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को ड्यूटी निभाने में बाधा पहुंचायी। इससे पूर्व असाउद्दीन को दो फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उन्हें संगारेड्डी से छह किमी दूर स्थित कांडी की मेदक जिला जेल में रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि जेल अधिकारियों के समक्ष जमानत आदेश पेश करने के बाद उन्हें आज ही छोड़ दिये जाने की संभावना है। मेदक जिले के संगारेड्डी कस्बे में पंचम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत ने असाउद्दीन को जमानत प्रदान करते हुए उन्हें 10 हजार रूपये का निजी मुचलका जमा कराने और इतनी ही राशि की दो जमानत पेश करने को कहा। बचाव पक्ष ने कहा कि असाउद्दीन को 25 जनवरी को हैदराबाद में एक सम्मेलन में भाग लेना है। इससे पूर्व न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्टेट्र तथा निषेध एवं आबकारी अदालत ने कल असाउद्दीन की दो जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। यह मामला एक राजस्व अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इसमें असाउद्दीन, उनके छोटे भाई एवं पार्टी विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी और अन्य पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने हैदराबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क को चौड़ा करने के दौरान मुत्तांगी गांव के पास पतनचेरू में एक धार्मिक स्थल को गिरा देने के खिलाफ प्रदर्शन किया। अकबरूद्दीन घृणा फैलाने वाला भाषण देने के मामले में फिलहाल आदिलाबाद जेल में है। आरोप है कि असाउद्दीन एवं अन्य ने मेदक के तत्कालीन जिला कलेक्टर ए के सिंहल एवं अन्य अधिकारियों से तीखी बहस की तथा ओवैसी बंधुओं ने कलेक्टर को कथित तौर पर धक्का भी दिया। ओवैसी बंधु अदालत में पेश नहीं हुए इसलिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। मामले में ओवैसी बंधुओं एवं अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढावा देना) 147 (दंगा), 186 (लोक सेवकों को दायित्व वहन करने से बाधित करना) तथा सात अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:56 PM
राजद सांसद उमाशंकर सिंह का निधन

नई दिल्ली। लोकसभा में राजद के सांसद उमाशंकर सिंह का कल यहां एक अस्पताल में निधन हो गया । इस आशय की जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी है। 72 वर्षीय सिंह ने आज एम्स में अंतिम सांस ली जहां उन्हें निमोनिया और फेफडे में संक्रमण के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं। पांच बार विधायक रहे उमाशंकर सिंह ने 2009 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज सीट से जीत दर्ज की थी। वे लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल के चार सांसदों में से एक थे। लालू प्रसाद ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पटना में समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की 89वीं जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय में एक समारोह के दौरान लालू ने पार्टी सांसद के निधन पर कुछ पलों का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। बिहार के सिवान जिले के रेणुवा गांव में जन्म लेने वाले सिंह पहली बार 1977 में विधानसभा के लिए चुने गए और विभिन्न दलों के टिकट पर साल 2005 तक पांच बार विधायक रहे। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उमाशंकर सिंह जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष थे और पाला बदलकर राजद में आए थे। सिंह के परिवार ने कहा कि वे हाल ही में संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर चेन्नई और गोवा गए थे और वापस लौटने के बाद बीमार पड़ गए थे। सिंह को 18 जनवरी को निमोनिया के उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा था। वे लोकसभा की रेलवे से जुड़ी समिति और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी समिति के सदस्य थे।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:57 PM
सुब्बाराव की चिदंबरम से मुलाकात, आर्थिक स्थिति पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कल वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। केन्द्रीय बैंक की आगामी 29 जनवरी को पेश होने वाली मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा से पहले हुई यहां इस मुलाकात में दोनों के बीच वृहद आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई। सुब्बाराव ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी अगली तिमाही की समीक्षा मंगलवार को होनी है। समीक्षा से इससे पहले वित्त मंत्री के साथ वृहद आर्थिक हालात पर विचार विमर्श करने की परंपरा है, इसी सिलसिले में मैं यहां पहुंचा।’ उद्योग जगत के साथ बाजार की निगाह तीसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा पर लगी है। केंद्रीय बैंक ने महंगाई की उंची दर की वजह से अप्रैल से ब्याज दरों (रेपो दर) में कटौती नहीं की है। हालांकि, दिसंबर की तिमाही मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने संकेत दिया है कि वह जनवरी में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। उल्लेखनीय है कि नवंबर में औद्योगिक उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। उसके बाद से उद्योग जगत लगातार ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहा है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दो दिन पहले ही हांगकांग में कहा कि रिजर्व बैंक को वृद्धि को प्रोत्साहन तथा महंगाई पर अंकुश के बीच संतुलन बिठाना चाहिये। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही है जबकि एक साल पहले इसी छमाही में यह 7.3 प्रतिशत पर रही थी। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि के घटकर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:57 PM
बाल ठाकरे को मिलेगा शिवाजी महाराज पुरस्कार

ठाणे। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे को मरणोपरांत दो फरवरी को एक समारोह में शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। दिवंगत बाल ठाकरे को महान मराठा योद्धा की सीख का प्रचार प्रसार करने के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजक बनवारी लाल शर्मा ने आज कहा कि पुरस्कार दो फरवरी को यहां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के दौरान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों ने इस पुरस्कार के लिए सहमति प्रदान की है और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे इसे ग्रहण करने के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दो अन्य पुरस्कार महाराणा प्रताप वीरता पुरस्कार और हरिवंश राय बच्चन साक्षरता पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:58 PM
नरमी का मतलब यह नहीं कि हमने आंखें बंद कर ली : खुल्लर

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि नियामक ने दूरसंचार आपरेटरों को कॉल दरें और अन्य सेवाओं के शुल्क तय करने की खुली छूट दी हुई हुई, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी आंखें बंद हैं। शुल्क दरों में बदलाव की लगातार निगरानी की जा रही है। ट्राई के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा, ‘सहिष्णुता का मतलब यह नहीं है कि हमारी आंखें बंद हैं। इसका मतलब है कि हमने आपरेटरों में विश्वास रखा है और हम जानते हैं कि बाजार में प्रतिस्पर्धा है।’ ट्राई के चेयरमैन ने कहा कि यदि किसी बाजार में प्रतिस्पर्धा की वजह से शुल्क दरें कम हो रही हैं, तो वहां नरमी बरतना उचित है। अभी तक भारत में मोबाइल की कॉल दरें दुनिया में सबसे कम दरों में गिनी जाती हैं। अब दूरसंचार कंपनियां दरों में लगातार इजाफा कर रही हैं। भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्युलर तथा वोडाफोन जैसी प्रमुख कंपनियों ने कॉल दरों में इजाफा किया है। इन चारों आपरेटरों की बाजार हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है। नवंबर, 2012 तक इन आॅपरेटरों के नेटवर्क पर मोबाइल कनेक्शनों का आंकड़ा 58.41 करोड़ था। बताया जाता है कि आइडिया सेल्युलर, वोडाफोन और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी कंपनियों ने पिछले चार माह में कॉल दरों में 20 से 33 फीसद का इजाफा किया है। वहीं पिछले एक माह के दौरान एयरटेल, वोडाफोन तथा आइडिया सेल्युलर जैसी कंपनियों ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की दरों में 25 से 30 फीसद का इजाफा किया है। इसके अलावा अब एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने कॉल दरों बढाने के लिए प्रोत्साहन योजनाओं का सहारा लिया है। इसके तहत मुफ्त मिनटों में 10 से 25 फीसद की कटौती की गई है, वहीं विशेष दर वाउचर्स के दाम बढाए गए हैं। वोडाफोन ने भी संकेत दिया है कि वह भी ऐसा ही कदम उठाएगी। ट्राई के चेयरमैन ने हालांकि आपरेटरों द्वारा लगातार कॉल दरों में इजाफे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘अलग सवाल और मुश्किल सवाल यह है कि आज एक ने ऐसा किया, दो दिन बाद दो अन्य ने ऐसा किया। क्या उनके बीच किसी प्रकार का गठजोड़ है।’ एनजीओ टेलीकॉम वॉचडॉग ने इस मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) तथा ट्राई से संपर्क किया है। टेलीकॉम वॉचडॉग के सचिव अनिल कुमार ने सीसीआई के समक्ष अपनी शिकायत में कहा है कि यह बढोतरी साठगांठ कर की गई है। यह पूरी तरह गैरकानूनी, अनुचित और मनमाना कदम है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:59 PM
एचएएल का डार्नियर विमान सेशल्स को देंगे रक्षा मंत्री एंटनी

कानपुर। हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित डार्नियर 228 विमान रक्षा मंत्री एके एंटनी सेशेल्स को 31 जनवरी को दिल्ली में उपहार स्वरूप देंगे। सेशेल्स इस डार्नियर विमान का इस्तेमाल अपने समुद्री क्षेत्र की निगरानी के लिये करेगा। एचएएल के महाप्रबंधक डी बाला सुब्रह्मण्यन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एचएएल कानपुर अभी तक 117 डार्नियर 228 वायुयान बना चुका है। इसमें से अधिकतर विमान वायुदूत, भारतीय वायुसेना, तटरक्षक, भारतीय विमानपतन प्राधिकरण और यूबी समूह को दे चुका है। उन्होंने बताया कि दो वायुयान मारीशस को दिये गये है। इस वर्ष 2013-14 में एचएएल को 30 डार्नियर वायुयान भारतीय वायुसेना, नौ सेना और डीआरडीओ को देगा तथा 10 वायुयान दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, अफगानिस्तान, फिलीपींस, थाईलैंड और इक्वाडोर को निर्यात किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि सरकार की छोटे शहरों से बड़े शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने की योजना है। इसलिये छोटे वायुयान का निर्माण यात्रियों को लाने ले जाने के लिए किया जायेगा। एचएएल अपने डार्नियर वायुयान निर्माण के उत्पादन को और अधिक बढा रहा है। उन्होंने बताया कि एचएएल कानपुर में डार्नियर 228 हल्के परिवहन वायुयान के विर्निमाण के लाइसेंस से संबंधित करार पर 29 नवंबर 1983 को हस्ताक्षर किये गये थे। इस वायुयान का उत्पादन 1984 में शुरू हुआ और तब से अब तक स्वदेशी तकनीक पर आधारित 117 हल्के विमान बना चुका है। बाला सुब्रह्मण्यन ने बताया कि इस छोटे वायुयान में अनेक खूबियां है। कम र्इंधन खपत और कम खर्च पर रखरखाव हो सकता है। इसके अतिरिक्त इसकी खूबियों में जैसे यह साढे पांच घंटे तक लगातार 2500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। उन्होंने बताया कि इसके रनवे के लिये के केवल 750 मीटर की जगह पर्याप्त है। इसकी ईंधन क्षमता 2850 लीटर की है तथा अधिकतम गति 428 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें अधिकतम भार क्षमता 6400 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि अपनी इन्हीं खूबियों के कारण और आसानी से छोटे स्थानों और समुद्री मार्गो की निगरानी के लिये इस डार्नियर का उपयोग भारतीय वायुसेना और नौसेना तथा कोस्ट गार्ड कर रहे है। सेशल्स भी इस वायुयान का उपयोग अपने समुद्री मार्ग की निगरानी के लिये करेगा, जबकि मारीशस पहले से ही ऐसा कर रहा है। सेशल्स ने ऐसे दो वायुयान मांगे थे। एक विमान तो उसे 31 जनवरी को रक्षा मंत्री एंटनी सौंप देंगे, जबकि दूसरा वायुयान उसे बाद में सौंपा जायेगा। सेशल्स और एचएएल के बीच वायुयान देने के करार पर 14 फरवरी 2012 को हस्ताक्षर हुये थे और इसे 2014 में सौंपने का वादा किया था। लेकिन एचएएल अपने निर्धारित समय से एक वर्ष पहले ही सेशल्स को पहला वायुयान सौंप रहा है। सामुद्रिक निगरानी के अलावा यह डार्नियर वायुयान सैनिक परिवहन, खोज और बचाव अभियान, एयर टैक्सी, एम्बुलेंस, कार्गो, वीआईपी एक्जीक्यूटिव परिवहन आदि में भी काम आता है। इस विमान में दो क्रू सदस्य और 15 से 19 यात्री बैठ सकते है। भविष्य की योजनाओं के बारे में बालासुब्रहमण्यन ने बताया कि अब जो वायुयान एचएएल भारतीय वायुसेना या विदेशों को देगा उसमें डिजिटल आटो पायलट की सुविधा होगी तथा इसका काकपिट पूर्णतया पारदर्शी होगा।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 01:59 PM
छोटे उद्यमों वाले गांव को ख्याति दिलाएगी एनआईसी

कोच्चि। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन परिषद (एनआईसी) ने नए छोटे उद्यमों वाले गांव (स्टार्टअप विलेज) को अपनी आधिकारिक समर्थन वाली प्रदर्शनी परियोजना में शामिल करने का निर्णय किया है। एनआईसी की इस पहल से अन्य राज्य सरकारें इस मॉडल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगी। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्टार्टअप विलेज की टीम और केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के आर्थिक सलाहकार शफी मथेर द्वारा परियोजना पर विस्तृत प्रस्तुति दिए जाने के बाद एनआईसी द्वारा यह निर्णय किया गया। परियोजना के तहत दस वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र में 1,000 युवा उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आईटी सलाहकार सैम पित्रोदा की अगुवाई वाली एनआईसी भारत में नवप्रवर्तन के लिए रणनीति बनाने और उसे लागू करने वाली आधिकारिक संस्था है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:00 PM
कमल नाथ की रिण बोझ तले देशों पर टिप्पणी

दावोस। वैश्विक संकट के दौर में पश्चिमी देशों के रिण बोझ तले दबे होने के बीच भारत में किसानों की आत्महत्या पर की गई टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री कमल नाथ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि जो देश खुद रिण में डूबे हुए हैं वहां किन्हें आत्महत्या करनी चाहिए। विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के मौके पर सुबह नाश्ते के समय भारत में कुछ हजार रुपए के रिण के बोझ के कारण किसानों की आत्महत्या के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब उन्हें हल्के-फुल्के ढंग से यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन देशों पर हजारों अरब डालर का रिण है। शहरी विकास मंत्री ने कहा, ‘कुछ हजार रुपए का रिण न दे पाने के कारण भारत के किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि उन देशों में किसे आत्महत्या करनी चाहिए जो खुद गंभीर रिण संकट से जूझ रहे हैं।’ उन्होंने तपाक से कहा कि उन देशों को कर्ज से जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिये। गरीबों की स्थिति के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में नाथ ने कहा कि वह खुद ऐसे क्षेत्र से आते हैं और एक ऐसे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां सबसे गरीब लोग रहते हैं।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:00 PM
अन्नाद्रमुक ने केंद्र के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ अन्नाद्रमुक ने कावेरी संकट समेत अनेक मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ कल राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया । पार्टी की मजदूर शाखा अन्ना थोजिरसांगा पेरावेई द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन राज्य में अनेक स्थानों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के समक्ष किये गए। मुख्यमंत्री जयललिता ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उनकी पार्टी डीजल की कीमतों और रेल किराये में वृद्धि तथा राज्य को उसका हक देने से इंकार करने समेत अनेक मुद्दों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी। चेन्नई में विरोध प्रदर्शन में पेरावेई के सचिव आर चिन्नास्वामी, विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने कावेरी संकट समेत अन्य मुद्दों पर द्रमुक की हिस्सेदारी वाली संप्रग सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कावेरी न्यायाधीकरण की फैसले को तत्कान अधिसूचित करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:01 PM
वर्मा समिति ने की बलात्कारी पुलिस वालों को कठोर सजा की सिफारिश

नई दिल्ली। बलात्कार करने वाले पुलिस वालों की खैर नहीं । न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने सिफारिश की है कि बलात्कारी पुलिस अधिकारियों को कम से कम दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी जानी चाहिए, जिसे आजीवन कारावास तक बढाया जा सकता है । समिति ने कहा कि पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर हो या न हो, इससे कोई फर्क नहीं पडता । अगर वह बलात्कार करता है तो उसे कडी सजा मिलेगी । बलात्कार चाहे संबद्ध पुलिस अधिकारी के थानाक्षेत्र हो या किसी अन्य थानाक्षेत्र में । बलात्कार चाहे पुलिस अधिकारी की हिरासत में लिये गये व्यक्ति के साथ हो या फिर पुलिस अधिकारी के मातहत कार्य कर रहे किसी पुलिस वाले की हिरासत में लिये गये व्यक्ति से हो । वर्मा समिति ने कहा कि बलात्कारी चाहे केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त सशस्त्र बल का सदस्य है, लोक सेवक है, जेल का स्टाफ हो, किसी बाल या महिला संस्थान में हो, उसे सजा दी जानी चाहिए । बलात्कार चाहे जेल में बंद किसी व्यक्ति के साथ हो अथवा रिमांड होम में भर्ती किसी व्यक्ति से हो, सजा मिलेगी ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:01 PM
नाबालिग लडकी के साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार : वर्मा समिति

नई दिल्ली। किसी नाबालिग लडकी के साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा, भले ही इसके लिए लडकी की सहमति क्यों न हो । महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के उपाय सुझाने के लिए गठित न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रपट में कहा गया है कि यदि कोई पुरूष 16 साल से कम उम्र की लडकी से शारीरिक संबंध बनाता है तो उसे नाबालिग के साथ बलात्कार माना जाएगा । संबंध बनाने के लिए चाहे लडकी ने सहमति दी हो या न दी हो । रपट में कहा गया कि इस अपराध के लिए कम से कम दस साल के कठोर कारावास की सजा मिलनी चाहिए, जिसे आजीवन कारावास तक बढाया जा सकता है । समिति ने कहा कि यदि अभियुक्त और नाबालिग लडकी के बीच वैवाहिक संबंध हैं तो भी इसे वैध बचाव नहीं माना जाएगा ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:02 PM
बलात्कारी, बलात्कारी है, पीडिता से उसका कोई भी संबंध क्यों न हो : वर्मा समिति

नई दिल्ली। बलात्कारी तो बलात्कारी ही होता है, भले ही पीडिता के साथ उसका कोई भी संबंध क्यों न हो । न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने विदेशी अदालत के एक फैसले को सही बताते हुए कहा कि किसी पुरूष या महिला के बीच विवाह या अन्य किसी तरह के अंतरंग संबंध बलात्कार जैसे यौन अपराधों के लिए वैध बचाव नहीं हो सकते हैं । समिति ने मौजूदा कानूनों में बदलाव की बात करते हुए कहा कि कानून में यह स्पष्ट होना चाहिए कि बलात्कारी और बलात्कार की शिकार महिला के बीच विवाह या अन्य किसी तरह के संबंध यौन हिंसा या बलात्कार के अपराधों के लिए वैध बचाव नहीं माना जा सकता। समिति ने इस संबंध में कई देशों के कानूनों पर विचार किया । समिति का कहना है कि उसके नजरिये को यूरोपीय मानवाधिकार आयोग के एक मामले में दिये गये फैसले से समर्थन मिलता है । आयोग के फैसले में कहा गया कि बलात्कारी तो बलात्कारी ही होता है, भले ही पीडिता के साथ उसके कोई भी संबंध क्यों न हों ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:02 PM
सरकार संसदीय समिति के विचारार्थ जल्द भेजेगी वर्मा समिति की सिफारिशें

नई दिल्ली। सरकार न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को जल्द ही विचार के लिए संसद की एक समिति के पास भेजेगी । वर्मा समिति ने आपराधिक कानूनों में व्यापक बदलाव के प्रस्ताव किये हैं । सूत्रों ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस वर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने कई ऐसे सुझाव दिए हैं जो आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2012 में पहले से ही शामिल हैं । यह विधेयक संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया गया था । गृह मंत्रालय वर्मा समिति की रपट का अध्ययन कर रहा है और जो भी नयी सिफारिशें पायी गयीं, उन्हें चिन्हित कर गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति के विचारार्थ भेजा जाएगा । भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय से आग्रह किया था कि वर्मा समिति की रपट उसे भेजी जाए क्योंकि वह सिफारिशों को देखना चाहती है और यह भी देखना चाहती है कि आपराधिक कानून संशोधन विधेयक में ताजा सिफारिशों को शामिल किया जा सकता है या नहीं । समिति इस समय विधेयक पर विचार कर रही है । सूत्रों ने हालांकि कहा कि गृह मंत्रालय ने प्रस्तावित संशोधनों को संसद में पेश करने के लिए कोई समयसीमा नहीं तय की है । वर्मा समिति ने बलात्कार के लिए सजा बढाकर 20 साल तक के कारावास और सामूहिक बलात्कार के लिए आजीवन कारावास :स्वाभाविक मौत तक: की सजा की सिफारिश की है लेकिन मौत की सजा का सुझाव देने से समिति बची । समिति ने कल ही सरकार को अपनी 630 पृष्ठ की रपट सौंपी है । इसमें बलात्कारियों के लिए अधिक कडे दंडात्मक प्रावधान के लिए आपराधिक कानून में संशोधन का सुझाव दिया गया है । दिल्ली में 23 साल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के सप्ताह भर बाद 23 दिसंबर को तीन सदस्यीय समिति का गठन केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किया था । सामूहिक बलात्कार की इस घटना की पूरे देश में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई और नाराज लोग सडकों पर उतर आये । महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध रोकने के लिए कानूनों में बदलाव की मांग तेज हुई । समिति में हिमाचल प्रदेश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश लीला सेठ और पूर्व सालिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम भी शामिल थे । आज इसने अपनी रपट सरकार को सौंप दी । समिति ने सिफारिश की है कि किसी व्यक्ति को जानबूझ कर छूना और वह छूना यौन प्रकृति का हो और जिसे छुआ जा रहा है, उसकी सहमति के विरूद्ध हो तो कानून में उसे यौन हिंसा माना जाना चाहिए । समिति ने किसी के लिए धमकी भरे शब्द या भाव भंगिमा, किसी लडकी का पीछा करना, मानव तस्करी और यौन इच्छा के चलते घूरने सहित कई नये तरह के आपराधिक कृत्यों को लेकर सजा का प्रस्ताव किया है । किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला करने की स्थिति में तीन से सात साल की सजा का प्रस्ताव समिति ने किया है ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:03 PM
आफस्पा, सांसदों को अयोग्य करने की सिफारिश पर सरकार के अमल नहीं करने के संकेत

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए कानून में व्यापक बदलाव की न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों के एक दिन बाद ही सरकार ने कल संकेत दिया कि वह सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (आफस्पा) और सांसदों को आयोग्य घोषित करने से संबंधित सिफारिशों पर अमल नहीं कर सकेगी। विधि मंत्री अश्विनी कुमार ने आज एक समाचार चैनल से कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम की समीक्षा करना कठिन मुद्दा है क्योंकि इसका परिपेक्ष अलग है। उन्होंने कहा, ‘आप सेवा के दौरान उठाये गए कदम को अलग कैसे कर सकते हैं जब परिस्थितियां ऐसी होती है जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है।’ गौरतलब है कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि यदि सशस्त्र बल के सदस्य और पुलिसकर्मी वर्दी में महिलाओं के प्रति यौन अपराध करते हैं तो उन्हें आफस्पा के तहत सुरक्षा प्रदान नहीं की जानी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले राजनीतिकों को प्रतिबंधित करने के बारे में कुमार ने कहा, ‘अब व्यक्तिगत रूप से बोल रहा है-- मैं देश के विधि मंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक नागरिक और एक वकील के तौर पर कह रहा हूं कि मेरा मनना है कि कम से कम एक अदालत से तो दोषी करार दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने इस सुझाव से असहमति व्यक्त की कि राजनीतिकों के खिलाफ अदालत में किसी मामले का संज्ञान लिये जाने के बाद उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना पर उठे जनाक्रोश की पृष्ठभूमि में महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए कानून में समीक्षा के लिए वर्मा समिति का गठन किया गया था। समिति ने अपनी सिफारिशों में ऐसे मामलों में राजनीतिकों को चुनाव लड़ने के आयोग्य ठहराने की सिफारिश की और कहा कि इसमें सुनवाई पूरा होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। समिति ने ऐसे अपराध में अदालत की ओर से संज्ञान लेने के साथ ही राजनीतिकों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का पक्ष लिया। अश्विनी कुमार ने कहा, ‘कानून की परिभाषा के तहत साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया जाना चाहिए। मेरा निजी विचार है कि कम से कम ऐसे गंभीर परिस्थितियों में एक अदालत से दोषी ठहराया गया होना चाहिए।’ विधि मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रिपोर्ट अगले महीने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद में पेश की जायेगी।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:04 PM
माकपा ने वर्मा समिति की सिफारिशों का स्वागत किया

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में न्यायमूर्ति जे एस वर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों का स्वागत करते हुए माकपा ने आज सरकार से कहा कि वह संसद के आगामी बजट सत्र में मौजूदा कानूनों में आवश्यक बदलाव करवाये। माकपा पार्टी पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा, ‘बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न कानूनों में बदलाव संबंधी ठोस सिफारिशों को संसद के आगामी सत्र में पेश कर उन्हें पारित करवाना चाहिए।’ पार्टी ने यह भी मांग की कि वह बहु मंत्रालय समिति का गठन कर उसे यह आदेश दे कि वह विभिन्न एजेंसियों से जुड़ी सिफारिशों के बारे में एक माह के भीतर गौर करें। इनमें पुलिस सुधार, जन प्रतिनिधित्व कानून में बदलाव और खाप पंचायतों से जुड़ी सिफारिशें शामिल हैं। बयान में कहा गया कि इस समिति को सशस्त्र बलों के अधिकारियों को आपराधिक कानूनों के दायरे में लाने, सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून के तहत मिली छूट को खत्म करने, किशोर सुधार गृह की स्थिति को बेहतर बनाने तथा अक्षम महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने संबंधी सिफारिशों पर भी गौर करना चाहिए। ‘उत्कृष्ट कार्य’ करने और समय से पहले उसे खत्म करने के लिए माकपा ने वर्मा समिति को बधाई देते हुए कहा कि इसकी सिफारिशें समग्र हैं। समिति की सिफारिशों ने ‘महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को सामाजिक आर्थिक परिस्थितियों के व्यापक दायरे में रखा है तथा कहा कि महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने के मकसद से शासन, कानून, राजनीतिक एवं सामाजिक रवैये और सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत है।’ माकपा ने कहा कि इन सिफारिशों पर कार्रवाई रपट आनी चाहिए ताकि वर्मा समिति द्वारा उल्लिखित क्षेत्रों में शीघ्र सुधार हो सके।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:17 PM
दिल्ली हवाईअड्डे पर दो आउटलेट्स खोलेगी स्टारबक्स

नई दिल्ली। भारत में नए बाजारों में अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए कॉफी श्रृंखला चलाने वाली टाटा स्टारबक्स ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो दुकानें खोलने की आज घोषणा की। टाटा स्टारबक्स ने एक बयान में कहा कि जहां एक दुकान घरेलू टर्मिनल में खोली जाएगी, दूसरी आउटलेट्स हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में खोली जाएगी। टाटा स्टारबक्स, स्टारबक्स काफी कंपनी और टाटा ग्लोबल बेवरेजेस लिमिटेड की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:17 PM
जयरमन बने विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा

नई दिल्ली। एस जयरमन को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) बनाया गया है । मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जयरमन अब तक खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक थे । उन्होंने बताया कि जयरमन 1977 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:18 PM
लोकायुक्त पुलिस ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ ‘बी’ रिपोर्ट दाखिल की

बेंगलूर। लोकायुक्त पुलिस ने कांग्रेस विधायक एम कृष्णप्पा और उनके बेटे प्रिय कृष्णा के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप से संबंधित मामले में कल जांच रिपोर्र्ट दाखिल की। लोकायुक्त पुलिस ने लोकायुक्त विशेष अदालत के निर्देश का पालन करते हुए शिकायत की जांच की और उसके बाद ‘बी’ रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे कोई सबूत नहीं मिल पाया। वकील प्रकाश ने कृष्णप्पा और उनके बेटे प्रिय कृष्णा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज की थी। विशेष लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने बी रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता की आपत्तियां दर्ज करने के लिए मामले की 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:21 PM
पन्ना टाइगर रिजर्व में हुई गणना में मिले 867 गिद्ध

भोपाल। पन्ना टाइगर रिजर्व में गत 16 जनवरी से प्रारंभ गिद्ध गणना-2013 के दौरान 867 गिद्ध पाये गए। इनमें 160 प्रवासी गिद्ध और 48 अचिन्हित भी शािमल हैं। गिद्ध गणना-2013 की तकनीकी रिपोर्ट फरवरी माह के अन्त तक आने की उम्मीद है। इसके अलावा पार्क में स्थानीय गिद्धों के 102 घोंसले भी पाए गए। अप्रैल-मई 2013 में दोबारा इन घोंसलों का मौके पर निरीक्षण कर पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की प्रजनन सफलता का आंकलन किया जाएगा। पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2010 से गिद्धों की गणना प्रतिवर्ष जनवरी माह में की जा रही है। गणना के अनुसार, इस वर्ष गिद्धों की संख्या में कमी पाई गई। इसका कारण संभवत: गणना के दौरान क्षेत्र के तापमान में अचानक हुई वृद्धि है। पार्क में भारतीय उप महाद्वीप में पाई जाने वाली 9 प्रजातियों में से 7 प्रजातियों के गिद्ध पाये गए। क्षेत्र संचालक, पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि गिद्ध गणना-2013 के दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व में 659 स्थानीय गिद्ध पाये गए। इनमें 476 भारतीय, 86 सफेद गिद्ध, 52 गोबर गिद्ध और 45 रेड हेडेड गिद्ध शामिल हैं। इसी प्रकार पाये गए 160 प्रवासी गिद्धों में यूरेशियन प्रजाति के 41, हिमालयन ग्रिफान प्रजाति के 115, सिनेरस प्रजाति के चार गिद्ध शामिल हैं। अगले वर्ष से पार्क में पेरेग्रिन प्रजाति के गिद्ध के भी गणना में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2011 से गिद्ध गणना सरकारी निजी भागीदारी पद्धति से करवाई जा रही है। इसमें पूरे भारत से पक्षी ज्ञान रखने वाले प्रतिभागी भाग लेते हैं। दो चरण में सम्पन्न होने वाली इस गणना के लिए देश के दस राज्य के कुल 112 पक्षी ज्ञानी ने आवेदन किया था। परीक्षण के बाद 94 प्रतिभागी का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों में सात राज्य आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र एवं नई दिल्ली के प्रतिभागी और इसके अलावा पार्क के 16 गाइड शामिल हैं। क्षेत्र संचालक और अन्य वन अधिकारियों के नेतृत्व में इस टीम ने गणना को अंजाम दिया।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:21 PM
पवन हंस ने अरूणाचल प्रदेश में हेलीकाप्टर सेवाएं बहाल की

इटानगर। पवन हंस हेलीकाप्टर लिमिटेड (पीएचएचएल) ने कल गुवाहाटी और अरूणाचल प्रदेश के नहारलागून के बीच अपनी यात्री सेवाएं बहाल कर दी । हेलीकाप्टर हादसे में तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मौत के बाद मई, 2011 में पवन हंस का परिचालन बंद कर दिया गया था। यहां नहारलागून हेलीपैड पर मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने एक सादे समारोह में नये एम -172 हेलकाप्टर को विदा किया जिसमें 26 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इस अवसर पर कई मंत्रियों एवं विधायकों के अलावा नागर विमानन विभाग, पीएचएचएल के अधिकारी भी मौजूद थे। मई 2011 से ही पूर्वोत्तर में पीएचएचए की वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित रही है। तीस अप्रैल को तवांग में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से खांडू और चार अन्य की मौत हो गयी थी। हालांकि 15 महीने बाद अगस्त, 2012 में मेघालय में सेवाएं बहाल कर दी गयी। जून, 2011 में अरूणाचल प्रदेश सरकार ने नहारलागून और गुवाहाटी के बीच यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए ग्लोबल वेक्ट्रा का 13 सीटों वाला हेलीकॉप्टर शुरू किया था। लेकिन बढती यात्री मांग को पूरा करने में यह सेवा विफल रही क्योंकि ज्यादातर समय हेलीकॉप्टर विशिष्ट व्यक्तियों को ही लाने ले जाने में लगा रहता था।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:22 PM
संकटग्रस्त यूरोप को उबारने के लिए सुधारों की शुरुआत की गई : मोंती

दावोस। इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंती ने कहा है कि ऋण संकट से निपटने में यूरोप गश खाकर गिर गया होता, लेकिन क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि और समृद्धि लाने के लिए सुधार किए जा रहे हैं। मोंती ने कहा कि इटली अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उपायों पर काम कर रहा है और उनकी सरकार ने कर चोरी, कालाधन और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कदम उठाए हैं। यहां बुधवार को विश्व आर्थिक मंच की बैठक में मोंती ने कहा कि यूरोप संकट से निपटने में अल्पकालिक लाभ के संबंध में गश खाकर गिर गया होता, लेकिन समय की जरूरत यह है कि हर कोई अपने हिस्से का काम करे और इटली ने अपने हिस्से का काम किया। उनके मुताबिक, समृद्धि और आर्थिक वृद्धि को यूरोप के लिए प्राथमिकता में सबसे उपर रखा जाना चाहिए। यूरोक्षेत्र संकट ने ना केवल कई यूरोपीय देशों को प्रभावित किया है, बल्कि नाजुक स्थिति में पहुंच चुकी वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार को भी इससे खतरा पैदा हो गया है। इटली के बारे में मोंती ने कहा कि सरकार ने सख्त नियमों की दिशा में कदम उठाए हैं जिससे देश को विकास की पटरी पर वापस लाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:23 PM
फैशन के मंच पर गोतिए ने पेश किए भारत के रंग

पेरिस। मशहूर फैशन डिजाइनर जां पॉल गोतिए अब अपने स्प्रिंग समर कलेक्शन 2013 में राजस्थान के जरी और रंगों को शामिल करेंगे। अपने नये संग्रह में गोतिए की मॉडलों ने रंगीन और जरीदार सजे परिधानों को पेश किया। माना जा रहा है कि पेरिस में होने वाले फैशन शो में भारत का ही जलवा रहेगा। फ्रांस के इस डिजाइनर ने साड़ी, सलवार कमीज, शॉल आदि पेश किये। अंतिम चरण में उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल का दुल्हन का परिधान पेश किया।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:24 PM
‘इंडियन जैकपॉट’ से जानिए कसीनो के गुर

पणजी। कसीनो में दिलचस्पी रखने वालों को इधर-उधर भटकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अगर आप देश भर में फैले कसीनो और खास चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो ‘इंडियन जैकपॉट’ आपके सामने सारा राज खोलेगा। दिनेश पटेल ने ‘इंडियन जैकपॉट’ नामक एक किताब लिखी है। जुआं के बारे में कुछ भी जानना हो तो इसमें जानकारी मिल सकती है। इसमें खास गुर भी बताए गए हैं कि अगर आप खेल में हिस्सा लेते हैं तो क्या करना चाहिए अथवा किन चीजों से दूर रहना चाहिए। यह किताब शीघ्र ही लोगों के सामने आने वाली है। केसिनो के बारे में पटेल बताते हैं कि अगर आप खेल में हिस्सा लेते हैं तो इसे केवल मनोरंजन की दृष्टि से ही इसे लेना चाहिए। अगर आप यह सोचते हैं कि इससे पैसा बनाया जाए तो हो सकता है कि यह एक बड़ी भूल साबित हो। पटेल का कहना है कि यह किताब उन लोगों की मदद करेगी जो जुएं में हाथ आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘कसीनो पर विस्तार से लिखी गयी यह पहली किताब है। इसमें गेमिंग इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की गयी है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:24 PM
भारत में ईटीएफ शुरू करने की संभावना तलाश रही मिरे

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की मिरे ऐसेट ग्रुप भारत में वैश्विक ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) पेश करने संभावनाओं का आकलन कर रही है। मिरे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी जिसांग यू ने कहा, ‘वैश्वक मंच पर हम अपनी ईटीएफ योजना का विस्तार कर रहे हैं। हमारी कोरियाई कंपनी ने कनाडा में ईटीएफ की होराइजन समूह की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। हमने टाइगर ईटीएफ श्रृंखला लांच की है जो कोरियाई और हांगकांग एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। हम वैश्विक पेशकश के आधार पर भारत में वैश्विक उत्पाद करने के संबंध में आकलन कर रहे हैं।’ मिरे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट इंडिया, मिरे ऐसेट म्युचुअल फंड की निवेश प्रबंंधन है और वह अंतरराष्ट्रीय शेयर कोष, विविधीकृत इक्विटी फंड, रिण और धान बाजार योजना से जुड़ी परिसंपत्ति का प्रबंधन करती है। इसकी स्थापना नवंबर 2006 में हुई थी।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:24 PM
सरकारी प्रतिभूतियों, कारपोरेट बांडों में एफआईआई सीमा बढी

मुंबई। रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों और कारपोरेट बांडों में एफआईआई निवेश सीमा 5-5 अरब डालर तक आज बढा दी जिससे घरेलू ऋण प्रतिभूतियों में कुल सीमा बढकर 75 अरब डालर हो गई है। रिजर्व बैंक ने कहा कि नियमों में और ढील देते हुए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लिए तीन साल का लॉक इन पीरियड पहली दफा खत्म किया जा रहा है। आरबीआई ने कहा कि एफआईआई और दीर्घकालीन निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के लिए 10 अरब डालर की उप सीमा 5 अरब डालर तक बढाई जाती है। दोनों वर्गों में 5-5 अरब डालर की बढोतरी से एफआईआई और दीर्घकालीन निवेशक अब सरकारी प्रतिभूतियों में 25 अरब डालर और कारपोरेट ऋण प्रतिभूतियों में 50 अरब डालर निवेश कर सकेंगे जिससे कुल निवेश सीमा बढकर 75 अरब डालर हो गई। इससे पहले, सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई निवेश सीमा 20 अरब डालर थी और कारपोरेट बांडों के लिए यह सीमा 45 अरब डालर थी जिसमें ढांचागत बांडों के लिए 25 अरब डालर की उप..सीमा शामिल है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:25 PM
एचआईएल के पहले छह मैच देखे 1.46 करोड़ लोगों ने

नई दिल्ली। हीरो हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शुरूआती सत्र अभी तक प्रसारकों के लिये अच्छी रही है क्योंकि टूर्नामेंट के पहले छह मैचों को रिकार्ड 1.46 करोड़ लोगों ने देखा। ईएसपीएन साफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शोध एजेंसी टीएएम द्वारा दिये गये डाटा के अनुसार पहले छह मैचों के लिये एचआईएल को 1.46 करोड़ लोगों ने देखा जो यूएफा यूरो 2012 के दर्शकों (85 लाख) की तुलना में 1.7 गुना है। देश में किसी भी हाकी लीग द्वारा हासिल किया गया यह सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। विश्व सीरीज हाकी में पहले हफ्ते में दर्शकों की संख्या 63 लाख थी। 2012 पुरूष हाकी चैम्पियंस ट्राफी में भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जिसमें दर्शकों की संख्या 58 लाख थी। भारत में यूएफा यूरो 2012 के पहले छह मैचों का प्रसारण 85 लाख लोगों ने देखा था जबकि एचआईएल का प्रसारण 1.46 करोड़ लोगों ने देखा है। ईएसपीएन साफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘हम इससे काफी खुश हैं। हाकी इंडिया लीग के पहले हफ्तें में दर्शकों की संख्या को देखते हुए इस टूर्नामेंट के लिये हमारा मनोबल बढा है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:26 PM
ब्रिटेन कश्मीर मामले में दखल नहीं देगा, द्विपक्षीय वार्ता का हिमायती

लंदन। ब्रिटेन ने कश्मीर मसला सुलझाने में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इंकार करते हुए आज कहा कि इस समस्या का टिकाउ समाधान खोजना भारत और पाकिस्तान का काम है, जिसमें कश्मीरी लोगों की आकांक्षाएं शामिल हों। पाक अधिकृत कश्मीर में जन्मे लार्ड नजीर अहमद ने कल रात हाउस आॅफ लार्ड्स में जम्मू कश्मीर में जनमत सर्वेक्षण कराए जाने की पुरजोर हिमायत की, जिसे सरकार की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला। लार्ड अहमद ने कश्मीर पर एक संक्षिप्त बहस की शुरूआत की और सरकार से पूछा कि क्या वह कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार सहित तमाम विवादों को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि यह मामला अफगानिस्तान से अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के वापस जाने से पहले हल होना चाहिए क्योंकि उन्हें आशंका है कि कश्मीर उग्रवादियों को अपने इरादों को अंजाम देने का मौका दे सकता है। बहस का जवाब देते हुए विदेश और राष्ट्रमंडल मामलों की वरिष्ठ राज्य मंत्री वरोनस वारसी ने कहा, कश्मीर के मामले पर हमारा रूख हमेशा से यही रहा है कि वहां के हालात का स्थायी हल खोजना भारत और पाकिस्तान का काम है, जिसमें कश्मीरी जनता की आकांक्षाएं भी शामिल हों। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ब्रिटेन अथवा किसी अन्य तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इस प्रक्रिया में बाधा आएगी। इन मामलों को प्रत्यक्ष तौर पर हल करना दोनो देशों का दायित्व है और ब्रिटेन की सरकारें इस बात का समर्थन करती रही हैं।’’ भारतीय मूल के सदस्य लार्ड स्वराज पॉल बहस में भाग नहीं ले पाए। उन्होंने एक बयान में कहा कि कश्मीर विवाद में हस्तक्षेप करना ब्रिटेन अथवा अन्य किसी ताकत के लिए ठीक नहीं होगा और इसे भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तौर पर ही हल किया जाना चाहिए। लार्ड पॉल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस विवाद में हस्तक्षेप करना ब्रिटेन, अथवा किसी अन्य ताकत के लिए ठीक नहीं होगा। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्रिटिश सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तमाम लंबित विवादों को द्विपक्षीय तौर पर और शांतिपूर्वक हल करने की हिमायती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले 65 वर्ष से चल रहे इस दुर्भाग्यपूर्ण विवाद को देखा है। इस दौरान मुझे भारत के प्रधानमंत्रियों और पाकिस्तान के तीन प्रधानमंत्रियों से इस मसले पर विचार करने का मौका मिला। इस विचार विमर्श से यह सामने आया कि यह आसानी से हल होने वाला मसला नहीं है, लेकिन दोनो पक्षों ने इसे द्विपक्षीय वार्ता के जरिए सुलझाने का फैसला किया है।’ वक्तव्य में लार्ड पॉल ने कहा, ‘भारत के तीन प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी, इंद्र कुमार गुजराल और अटल बिहारी वाजपेयी ने इस समस्या को सुलझाना अपना मिशन बना लिया था। इंदिरा गांधी ने 1972 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति भुट्टो के साथ समझौता करके दोनो देशों पर अपने विवाद द्विपक्षीय तौर पर सुलझाने की बात तय कर दी। वाजपेयी 1999 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ शिखर बैठक के लिए पाकिस्तान गए।’ लार्ड पॉल ने कहा, ‘‘दोनो ने शिमला समझौते के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्वता दोहराई। मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिनका जन्मस्थान पाकिस्तान में है, कई तरह की आलोचनाओं, जो भारत में भी हुईं, के बावजूद रिश्तों को सामान्य बनाने के प्रति दृढप्रतिज्ञ हैं।’’ लार्ड पॉल ने याद दिलाया कि इस समस्या का शांतिपूर्ण हल खोजने के लगातार प्रयासों के बावजूद कई तत्व इस प्रक्रिया को पटरी से उतारने के प्रयास करते रहे। आतंकवाद की घटनाओं, जैसे 2008 में मुंबई पर हुआ हमला और उससे पहले भारतीय संसद पर हुआ हमला, इन प्रयासों का हिस्सा था। ‘हालांकि अच्छी खबर यह है कि भारत और पाकिस्तान दोनो में शांति की चाह बढ रही है।’ उन्होंने कहा, ‘कभी कभार की समस्याओं को छोड़कर दोनो देश शांति बनाए रखने को वचनबद्ध हैं। अब लोगों के बीच संपर्क बढा है, व्यापार बढा है और आदान प्रदान बढा है।’ 1996 में ब्रिटेन के तत्कालीन छाया विदेश मंत्री रॉबिन कुक के साथ कश्मीर की अपनी यात्रा को याद करते हुए लार्ड पॉल ने कहा, ‘उस समय कश्मीर में अफरातफरी थी, कुल मिलाकर आतंकवाद की वजह से, जो पाकिस्तान से पनप रहा था। अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने इस तथ्य को स्वीकार भी किया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कश्मीर के लगभग सभी पक्षों से मुलाकात की, उनसे भी जिनके हाथ में बंदूक थी। उनकी अपनी शिकायतें थीं। पिछले वर्षों में यह बंदूकें खामोश हो गईं। कश्मीर में आतंकवाद की गतिविधियां वस्तुत: शांत हो गई। कश्मीर में वर्ष 2012 में पांच लाख पर्यटक आए, जिनमें करीब 75 हजार विदेशी थे।’ लार्ड पॉल ने कहा, ‘जापान, जर्मनी और हाल ही में ब्रिटेन सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को कश्मीर जाने के संबंध में जो परामर्श जारी किए थे, उन्हें वापस ले लिया गया। यह वहां के हालात के शांतिपूर्ण होने की तरफ इशारा करता है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:26 PM
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष प्रमुख के भाषण में आया दिल्ली बलात्कार पीड़िता का जिक्र

दावोस। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख क्रिस्टीन लोगार्द ने विश्व आर्थिक मंच में अपने भाषण के दौरान दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड का जिक्र करते हुए लैंगिक समानता और निष्पक्ष व्यवहार की अपील की । उन्होंने मामले का हवाला देते हुए कहा कि लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी की जानी चाहिए । विश्व आर्थिक मंच की इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान कल शाम लोगार्द ने पाकिस्तानी पीड़ित मलाला यूसुफजई को भी याद किया। लोगार्द ने कहा, ‘मैं (विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक को संबोधित करने के) इस पल को पाकिस्तान की बेटी मलाला और भारत में एक अन्य बेटी (बलात्कार मामला) को समर्पित करती हूं ।’ उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता के मुद्दे पर भारतीय महिलाओं की उम्मीदें पूरी की जानी चाहिए । उन्होंने अफसोस जताया कि नीति निर्माता बराबरी के अवसर और लैंगिक समानता जैसे अहम मसलों की ओर ध्यान देने में असफल रहे हैं। लोगार्द ने कहा, ‘लेकिन आप पूछेंगे कि इन सब बातों का अर्थव्यवस्था से भला क्या लेना-देना है? अर्थव्यवस्था से और समानता व समृद्धि लाने से इसका संबंध है। किसी भी नीति निर्माता ने इस बात को पर्याप्त महत्व नहीं दिया है कि आय के वितरण में ज्यादा समानता से महिलाओं को लाभ होगा। लैंगिक असमानता भी महत्वपूर्ण मसला है और नीति निर्माताओं ने इन दोनों ही मसलों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। असल बात यह है कि जब किसी देश की महिलाएं बेहतर प्रदर्शन करती हैं तब देश भी बेहतर करता है और नीति निर्माताओं को यह बात समझनी चाहिए।’ बीते 16 दिसंबर के 23 वर्षीय छात्रा के साथ निर्मम तरीके से चलती बस में बलात्कार ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए। बाद में पीड़िता की मौत सिंगापुर के अस्पताल में हो गई। अक्तूबर की शुरूआत में पाकिस्तानी किशोरी कार्यकर्ता मलाला तालिबानी आतंकियों का निशाना बनी। लड़कियों की शिक्षा के लिए अभियान चलाने की वजह से उसके सिर में गोली मार दी गई और उसे अपने इलाज के लिए ब्रिटेन जाना पड़ा। लोगार्द ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा, ‘अगर जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में हम कोई कदम नहीं उठाते तो हमारी भावी पीढियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’ लोगार्द ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट से निपटने के लिए जवाबदेही का भाव भी होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:27 PM
शंकररमण हत्या मामले की सुनवाई छह फरवरी तक के लिये मुल्तवी

पुडुचेरी। पुडुचेरी की एक अदालत ने आज शंकररमण हत्या मामले की सुनवाई आज छह फरवरी तक के लिये स्थगित कर दी । इसमें कांची के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ वियजेन्द्र मुख्य आरोपी हैं । मामला जब जिला सत्र न्यायाधीश सी एस मुरूगुन के सामने आया तो विशेष सरकारी वकील एन देवदास ने अपनी दलीलें दीं । सुनवाई के दौरान आज दोनों शंकराचार्य सहित 15 अभियुक्त अदालत में मौजूद थे जबकि नौ अनुपस्थित थे। कांचीपुरम में वरदराजपेरूमल मंदिर के पूर्व कर्मचारी शंकररमन को तीन सितम्बर 2004 को मंदिर परिसर में कथित रूप से मार डाला गया था। अक्तूबर 2005 में जयेन्द्र सरस्वती की एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सुनवाई चेंगापलपट्टू :तमिलनाडु : की एक अदालत से पुडुचेरी स्थानान्तरित किया गया । सन् 2009 से 2011 के बीच सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के शंकररमन की विधवा ्र उनके बेटे और बेटी सहित कुल 189 गवाहों से जिरह की गयी । सुनवाई के दौरान 83 गवाह मुकर गये ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:27 PM
लि ने शारापोवा को हराकर उलटफेर किया
फाइनल में भिड़ेंगी अजारेंका से

मेलबर्न। चीन की लि ना ने रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा पर उलटफेर भरी जीत से आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत 2012 की चैम्पियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगी जिन्होंने विवादों से भरे हालात में युवा खिलाड़ी स्लोआने स्टीफंस को शिकस्त दी। एशिया की पहली ग्रैंडस्लैम चैम्पियन लि ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शारापोवा की शानदार लय को तोड़ दिया। चीन की खिलाड़ी ने चार बार की चैम्पियन को 6.2, 6.2 से हराकर उलटफेर किया। दुनिया की छठे नंबर की लि अपने दूसरे मेलबर्न फाइनल में पहुंची है और अब उनके पास अपने ऐतिहासिक 2011 फ्रेंच ओपन खिताब में एक और ट्राफी जोड़ने का मौका है। एक सेमीफाइनल मुकाबला जहां एकतरफा था, वहीं दूसरे दूसरा मैच नाटकीय रहा, जिसमें अजारेंका ने सर्विस टूटने से पहले पांच मैच प्वाइंट गंवा दिये और फिर महत्वपूर्ण समय में कोर्ट से 10 मिनट का मेडिकल टाइम आउट लिया। बेलारूस की इस नंबर एक खिलाड़ी ने कोर्ट पर लौटने के बाद 19 वर्षीय स्टीफंस को एक घंटे 41 मिनट में 6.1, 6.4 से शिकस्त दी जो अपनी सर्विस के लिये इंतजार कर रही थी। अजारेंका को पीठ में दर्द के अलावा सांस लेने में परेशानी हो रही थी। हालांकि इस घटना से टाइमआउट को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने के सवालों के उठने की संभावना है जिन्हें मैच के बीच में चोटों के उपचार के लिये इस्तेमाल किया जाता है। चीन की लि ने जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अच्छा मैच खेला तो उन्होंने कहा, ‘20 साल तक खेलने के बाद ऐसा मेरी जिंदगी में पहली बार हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मैच से पहले मैं नर्वस थी। मैं खुश थी कि मैं दोबारा सेमीफाइनल में पहुंच गयी थी लेकिन कुछ कारण से मैं सचमुच इस मैच को जीतना चाहती थी।’ लि ने कहा कि मैं नहीं जानती कि आज क्या हुआ। मैं कोर्ट पर इस अहसास के साथ उतरी थी कि चलो इसे खेलते हैं। शारापोवा ने सेमीफाइनल तक के सफर में केवल नौ गेम गंवाये हैं, जो टूर्नामेंट का रिकार्ड है। चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा अगर अपना दूसरा आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत जाती तो वह दुनिया की नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच सकती थी लेकिन लि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शारपोवा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने सचमुच अच्छा मैच खेला। वह निश्चित रूप से मुझसे ज्यादा आक्रामक थी।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:28 PM
उपभोक्ताओं को ईपीएफओ को आधार संख्या बतानी होगी

नई दिल्ली। संगठित क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति कोष संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित ईपीएफ योजना के तहत फायदा पाने के लिए आधार संख्या मुहैया कराना जरूरी होगा। ईपीएफओ के करीब पांच करोड़ उपभोक्ताओं को इस साल 30 जून तक आधार संख्या की जानकारी देनी होगी। नए सदस्यों के लिए एक मार्च 2013 से अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रक्रिया के तहत अपनी आधार संख्या की जानकारी देनी होगी। कर्मचारियों के लिए जारी एक आधिकारिक सूचना में कहा गया, ‘नए सदस्यों ... एक मार्च 2013 तक या इसके बाद संस्था के जुड़ने वाले कर्मचारियों ... के लिए आधार संख्या अनिवार्य बनाने का फैसला किया गया है। हालांकि मौजूदा सदस्यों की आधार संख्या चरणबद्ध तरीके से जुटाना आवश्यक होगा।’ ईपीएफओ ने अपने कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि एक मार्च 2013 को या इसके बाद भविष्य निधि संगठन से जुड़ने वाले कर्मचारियों से जुड़े आंकड़े मासिक आधार पर और 30 जून 2013 तक मौजूदा सदस्यों के अांकड़े जुटाए जाएं।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:28 PM
न्यायिक अधिकारी पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक न्यायिक अधिकारी पर कलमबंद बयान दर्ज करने के लिये एक नाबालिग लड़की को अपने विश्राम कक्ष में बुलाकर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया है। सिविल बार एसोसिएशन के मंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि लड़की ने संगठन के अध्यक्ष को दी गयी लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसे पिछले साल 13 दिसम्बर को अगवा कर लिया गया था। अगले दिन पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया था। गत 21 जनवरी की शाम को उसे बयान दर्ज करने के लिये एक मजिस्ट्रेट के विश्राम गृह में पेश किया था। पाण्डेय के मुताबिक लड़की ने आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके उससे अश्लील हरकतें की थी। शोर मचाने पर मजिस्ट्रेट ने उससे कहा कि वह इस घटना का जिक्र किसी से ना करे, वरना उसका मुकदमा कमजोर हो जाएगा और उसे छोड़ने से पहले उससे एक सादे कागज पर दस्तखत करा लिये थे। उन्होंने बताया कि सिविल बार एसोसिएशन की कल हुई बैठक में आरोपी मजिस्ट्रेट पर मुकदमा दर्ज करके मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गयी। पाण्डेय ने कहा कि अगर आरोपी मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो वकील उनकी अदालत का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि वकीलों ने इस मामले को लेकर कचहरी में धरना-प्रदर्शन भी किया जिसके बाद जिला जज ने पूरे मामले को जांच के लिये उच्च न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा ने कहा कि न्यायिक अधिकारी के विश्राम गृह को घटनास्थल बताया जा रहा है। लिहाजा प्रकरण को जिलाधिकारी के पास भेजा गया है। इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:29 PM
दुष्कर्म के प्रयास के मामले में व्यक्ति को सात साल जेल की सजा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत ने दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए उसे सात साल जेल की सजा सुनायी। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्रा ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार देते हुए लोकेंद्र सिंह पर 50,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन के मुताबिक, सिंह ने नौ सितंबर 2011 को शामली जिले के उन कस्बे में एक लड़की के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 02:29 PM
जया ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘उर्वरक घोटाले’
पर अलागिरी को मंत्रिमंडल से निकालो

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज मांग की कि केन्द्रीय उर्वरक मंत्री और द्रमुक सांसद एम के अलागिरी को उर्वरक सब्सिडी के कथित घोटाले में शामिल होने के कारण मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए। जया ने एक बयान में कहा, ‘खबरों के मुताबिक उर्वरक कंपनियों ने किसानों को रियायत देने के नाम पर द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के पुत्र अलागिरी के नेतृत्व वाले उर्वरक मंत्रालय की वजह से करीब एक हजार करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया। सरकारी धन को लूटा गया और इससे केन्द्र सरकार तथा किसानो ने 1000 करोड़ रूपए का नुकसान उठाया।’ जयललिता अपने चिर प्रतिद्वंद्वी करूणानिधि के परिवार को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं चूकते हुए उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अलागिरी को मंत्रिमंडल से निकालें और इस मामले पर सीबीआई जांच का आदेश देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अलागिरी ने उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत जेना के उस प्रपत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिसमें उन्हें अनियमितताओं के बारे में बताया गया था और उनसे सरकार को किसानों को होने वाले 1000 करोड़ रूपए के घाटे को रोकने को कहा गया था। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 26 जून को सिंह को लिखा था और केन्द्र की उर्वरक नीति में परिवर्तन करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि लोगों में यह धारणा है कि उनके पत्र पर कोई कार्रवाई न होने और जेना के पत्र पर अलागिरी की खामोशी का मतलब कहीं यह तो नहीं है कि उर्वरक में रियायत भ्रष्टाचार के लिए ही दी गई थी। मामले पर अलागिरी की खामोशी पर उन्होंने कहा कि ‘चुप रहना स्वीकारोक्ति (भ्रष्टाचार की) के बराबर है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 03:47 PM
छेड़छाड़ के आरोप में दिल्ली का वकील गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिले के छपार क्षेत्र में एक बस में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली के एक वकील को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आज बताया कि देहरादून से दिल्ली जा रही बस में सवार 28 वर्षीय आरोपी ब्रज भूषण त्यागी घटना के समय नशे में था । सूत्रों ने बताया कि जब 25 वर्षीय महिला के पति ने अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने कथित तौर पर उससे मारपीट की । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई । एक अन्य घटना में जिले के बुढाना नगर स्थित डीएवी कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ किए जाने पर प्रासौली और डूंघर गांव के युवाओं के बीच तनाव पैदा हो गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र फरार हैं ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 03:48 PM
नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति ने सब कुछ बर्बाद कर दिया: पीसीबी प्रमुख

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष जका अशरफ ने दावा किया है कि नियंत्रण रेखा पर हाल की स्थिति के कारण ‘सब कुछ बर्बाद’ होने से पहले भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा लगभग तय हो गया था। अक्तूबर 2011 में पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पाकिस्तान में दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने के लिए प्रयास कर रहे अशरफ ने कहा कि हाल में भारत में बीसीसीआई और सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही थी। अशरफ ने ‘डान’ से कहा, ‘मैं यहां खुलासा करना चाहता हूं कि पाकिस्तान दौरे के दौरान पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बैठकों के बाद भारत के पाकिस्तान दौरे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘हम बीसीसीआई ही नहीं बल्कि भारत सरकार के अधिकारियों से भी मिले और हम इस दौरे को मूर्त रूप देने की स्थिति में थे। लेकिन नियंत्रण रेखा में हाल की स्थिति ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।’ अशरफ ने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि दोनों देशों के अमन पसंद लोग संयुक्त प्रयास करके उन तत्वों को हराने का प्रयास करेंगे जो अमन की प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 03:48 PM
धर्मशाला की ठंड को लेकर कोलिंगवुड परेशान

मोहाली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पाल कोलिंगवुड ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले 27 जनवरी के अंतिम वनडे के लिए उन्हें ‘बर्फ में पहनने वाले कपड़ों’ की जरूरत पड़ सकती है। समुद्री सतह से 1317 मीटर उपर स्थित धर्मशाला में बर्फ गिरने की भविष्यवाणी की गई है और यहां पांच मैचों की श्रृंखला का अंतिम वनडे होना है जबकि यहां तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है जिससे पांचवें वनडे की मेजबानी चिंता का सबब है। कोलिंगवुड ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि मुझे धर्मशाला के लिए अपने बर्फ में पहनने वाले कपड़ों की जरूरत पड़ेगी। जमाने वाली ठंड है। भारत बनाम इंग्लैंड मैच।’ ईएसपीएन स्टार के टीवी विशेषज्ञ के रूप में यहां मौजूद कोलिंगवुड ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तो धर्मशाला जाने से पहले खरीदारी की जरूरत पड़ेगी।’ कोलिंगवुड ने इस दौरान युवा बल्लेबाज जो रूट की तारीफ की भी जिन्होंने कल यहां पीसीए स्टेडियम में 45 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने भारत को 258 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने मैच पांच विकेट से जीत कर श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढत बना ली है ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 03:56 PM
‘बहुत अमीर’ लोगों पर कर लगाने पर विचार किया जाना चाहिए :चिदंबरम

सिंगापुर। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि बहुत अमीर लोगों पर ‘थोड़ा अधिक’ कर लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाना चाहिए। पिछले दो दिनों में विदेशी निवेशकों के साथ अपनी बैठक में चिदंबरम एक स्थायी कर व्यवस्था पर जोर देते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्थायी कर दरों में विश्वास करता हूं। हालांकि, मुझे यह मानना होगा कि ऐसे समय में जब अर्थव्यवस्था और सरकार को और संसाधनों की जरूरत है, तब बहुत धनी लोगों को स्वेच्छा से थोड़ा अधिक भुगतान करना चाहिए।’ चिदंबरम ने सीएनबीसी टीवी..18 के साथ एक भेंटवार्ता में कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि कर की दर स्थायी नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी कर की दरों में स्थायित्व होना चाहिए, लेकिन हमें इस बहस पर विचार करना चाहिए कि क्या बहुत धनी लोगों को कुछ मौकों पर थोड़ा अधिक भुगतान करने को कहा जाना चाहिए।’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘यह उनका विचार नहीं है, बल्कि एक चर्चा है जो मैंने सुनी है और मैं इसे दोहरा रहा हूं।’ अगले महीने पेश किए जाने वाले बजट पर चिदंबरम ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर बजट नहीं बनाया जाता। चुनाव बजट से 14 महीने दूर है। बजट एक जिम्मेदार बजट होगा।’ वित्त मंत्री ने कहा कि अगर 28 फरवरी को वह यह दिखा सके कि सरकार ने राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत से नीचे रखा और अगर बजट अनुमानों से पता चलता है कि अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 4.8 प्रतिशत से नीचे रहेगा तो वह अगले साल राजस्व वृद्धि में अच्छी बढोतरी की उम्मीद कर सकते हैं। चिदंबरम ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह वह समय होगा जब रेटिंग एजेंसियों को यहां से आगे बढने पर विचार करना चाहिए... मेरा मतलब परिदृृश्य में सुधार और रेटिंग में सुधार से है।’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी. रंगराजन समेत विभिन्न विशेषज्ञों ने अधिक अमीर लोगों पर उंची दर से कर लगाए जाने की जरूरत पर बल दिया है। कल, विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा था कि अधिक धनी लोगों पर उंची दर से कर लगाए जाने के सुझाव ‘राजनीतिक’ रूप से सही है, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को वास्तव में लागू करने की सरकार की इच्छाशक्ति पर संदेह जताया। रुपए के गिरते मूल्य से जुड़े मामले का हवाला देते हुए चिदंबरम ने कहा कि राजकोषीय घाटा, मुद्रास्फीति और निर्यात जैसी वजहों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि वे मुद्रा की मजबूती को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, ‘रुपए के उचित मूल्य के बारे में परेशान होने की बजाय हमें निहित तत्वों के बारे में चिंता होनी चाहिए और हमें इनका समाधान करना चाहिए। हमें मुद्रास्फीति पर लगाम लगानी चाहिए, राजकोषीय घाटे को कम करना चाहिए और हम ऐसा करेंगे।’ उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए गए एक अन्य साक्षात्कार में कहा, ‘हमें चालू खाता घाटे को कम करने के तरीके ढूंढने चाहिए और ऐसा तभी हो सकता है जबकि निर्यात तेजी से बढे।’ उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात को बढावा देने और सोने की मांग कम करने के लिए पहल कर रही है ताकि बढते चालू खाता घाटे की समस्या से निपटा जा सके। वैश्विक एजेंसियों द्वारा भारत की साख घटाए जाने की आशंका के बारे में चिदंबरम ने कहा कि पिछले चार-पांच महीने में हालात उल्लेखनीय रूप से बेहतर हुए हैं और इसमें कमी का कोई मामला नहीं बनता। मंत्री ने कहा कि भारत के बुनियादी तत्व बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा, ‘बस, बात इतनी सी है कि हम थोड़ा लड़खड़ाए, इतने में ही भारत के संबंध में राय कुछ ज्यादा ही बदल गई। लेकिन जब आप उठकर खड़े हो गये लगातार आगे बढने लगे और आपके बारे में बनी धारणाओं को ठीक करने लगे तो साख रेटिंग घटाए जाने से जुड़ी चिंतायें भी खत्म होने लगेगी।’ प्रमुख वैश्विक एजेंसियों फित्च और स्टैण्डर्ड एण्ड पूअर्स (एस एण्ड पी) ने बिगड़ती राजकोषीय स्थिति, उंची मुद्रास्फीति और सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को देखते हुये भारत की रेटिंग दृष्टिकोण को कबाड़ श्रेणी में डालने की धमकी दी थी।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 09:43 PM
पंजाब में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

बटाला (पंजाब) । श्रीहरगोविंदपुर पुलिस थाना अंतर्गत मारी पनवन गांव में एक युवक ने कक्षा दस की छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब वह स्कूल बस से अपने स्कूल जा रही थी, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने जबरदस्ती उसे उतार लिया। बाद में आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर गांव ले गए जहां एक युवक ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक की पहचान गुरसेवक सिंह के तौर पर हुयी है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गुरसेवक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वह अभी फरार है। मामले की जांच की जा रही है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 09:45 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को मजबूत कर सकता है क्रिकेट : श्रीसंत

जयपुर। भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा कि क्रिकेट भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है। श्रीसंत ने कल यहां डीएससी जयपुर साहित्य महोत्सव के इतर कहा, ‘खेल को राजनीति के साथ नहीं मिलाना चाहिए। हमें पाकिस्तान के खिलाफ अधिक मैच खेलने चाहिए क्योंकि खेल दोनों देशों को करीब ला सकता है।’ इस दौरान प्रतिष्ठित लेखकों और रायल्स प्रबंधन एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया। श्रीसंत रायल्स एकादश के कप्तान थे। लेखक एकादश की कमान चार्ली कैम्पबेल ने संभाली। दोनों उंट पर बैठकर टास के लिए आए। लेखक एकादश टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 114 रन ही बना सकी। रायल्स एकादश ने इस लक्ष्य को 9.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। सुशील तुलासकर 46 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि श्रीसंत ने 44 रन का योगदान दिया।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 09:50 PM
उत्तर कोरिया ने अमेरिका को निशाना बनाकर परमाणु परीक्षण करने की योजना बनाई

सोल। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने कड़े संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के जवाब में अपने कट्टर दुश्मन अमेरिका को लक्ष्य बनाकर तीसरा परमाणु परीक्षण एवं रॉकेट प्रक्षेपण की योजना बनायी है लेकिन उसने उसकी समयसीमा नहीं बतायी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस सप्ताह हुई बैठक के बाद कम्युनिस्ट शासित इस देश ने नेशनल डिफेंस कमीशन के हवाले से एक बयान में अमेरिका की अगुवाई वाले अपने दुश्मनों के खिलाफ तीखी आलोचना की है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि कब तक परमाणु परीक्षण किए जाएंगे। लेकिन उसने कहा कि यह परीक्षण (अमेरिका के खिलाफ) संपूर्ण कार्रवाई का हिस्सा है जो उसके अमेरिका विरोधी संघर्ष के नये चरण का प्रतीक है। कमीशन ने कहा, ‘हम कई उपग्रह एवं लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपित करते रहेंगे और उच्च स्तरीय परमाणु परीक्षण की दिशा में भी आगे बढेंगे। हम नहीं छिपाते कि इनका लक्ष्य हमारा सबसे कट्टर दुश्मन अमेरिका है।’ कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार बयान में कहा गया है, ‘अमेरिका से हिसाब किताब जुबानी जमाखर्च में नहीं बल्कि बल के साथ किये जाने की जरूरत है।’ उच्च स्तरीय (परमाणु) परीक्षण का मतलब भी नहीं बताया गया है। कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि उत्तर कोरिया का अगला परमाणु परीक्षण प्लूटोनियम के बजाय यूरेनियम बम हो सकता है। वर्ष 2006 और 2009 में उसने प्लूटोनियम परीक्षण किया था।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:03 PM
भूपति और सानिया आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल से बाहर

मेलबर्न। सानिया मिर्जा और महेश भूपति के यहां मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदारों के साथ क्वार्टरफाइनल मैच गंवाने से भारत की आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गयी। सानिया और उनके अमेरिकी जोड़ीदार बाब ब्रायन को लुसी ह्रादेका और फ्रांतिसेक सर्माक की गैर वरीय चेक गणराज्य जोड़ी से 5.7, 4.6 से हार का मुंह देखना पड़ा। भूपति और उनके रूसी जोड़ीदार नादिया पेत्रोव की पांचवीं वरीय जोड़ी जार्मिला गाजदोसोवा और मैथ्यू एबडन की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से 3.5, 6.3, 11.13 से शिकस्त मिली। सानिया और ब्रायन पहले कोर्ट पर उतरे और उन्होंने 37 मिनट में पहला सेट गंवा दिया। प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने दो बार उनकी सर्विस तोड़ी और उन्होंने आठ में से सात ब्रेक प्वाइंट गंवाये। दूसरे सेट का भी यही हाल रहा, जिसमें ह्रादेका और सर्माक ने 28 मिनट में इसे अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनायी। वहीं भूपति और पेत्रोवा का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहला सेट स्थानीय खिलाड़ियों ने दो सर्विस ब्रेक से हथिया लिया, लेकिन भूपति..पेत्रोवा ने 35 मिनट तक चले दूसरे सेट में वापसी। इन दोनों ने एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं गंवाया और पांच में से एक को अंक में तब्दील किया तथा 18 विनर लगाकर 1.1 से बराबरी हासिल की। निर्णायक सेट में भूपति-पेत्रोवा ने पांच डबल फाल्ट किये जिसका खामियाजा उन्हें हारकर उठाना पड़ा।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:03 PM
चार फिल्मी संगठनों से गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से दूर रहने को कहा सीसीआई ने

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने चार फिल्मी संगठनों से कहा है कि वे गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से दूर रहें और अपने सदस्यों के साथ धन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए फिल्म वितरकों पर दबाव नहीं बनायें। आयोग ने इस आशय के आदेश नार्दर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन, तेलंगाना तेलुगू फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन, कर्नाटक फिल्म चैंबर आफ कामर्स तथा आंध्र फिल्म चैंबर आफ कामर्स के खिलाफ जारी किए हैं। आयोग ने आंध्र फिल्म चैंबर पर प्रतिस्पर्धी नियमों के उल्लंघन के लिए 12.90 लाख रपये का जुर्माना लगाया है। आयोग ने नार्दर्न इंडिया मोशन पिक्सर्च के खिलाफ आदेश में कहा है कि वह अपने सदस्यों के साथ धन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए फिल्म वितरकों पर दबाव बनाने की गतिविधियों से बाज आए।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:04 PM
यूसीआई के प्रमुख मैक्वुएड को आईसीसी पैनल से हटाया गया

लंदन। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ (यूसीआई) के प्रमुख पैट मैक्वुएड को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पैनल से हटा दिया गया है। ऐसा लांस आर्मस्ट्रांग के डोपिंग प्रकरण के परिणति के मद्दनेजर किया गया है। सात बार के टूर डि फ्रांस खिताबधारी आर्मस्ट्रांग को अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी की रिपोर्ट के बाद खेल से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया और उनसे ये पदक छीन लिये गये। आर्मस्ट्रांग पर यह भी आरोप हैं कि मैक्वुएड वाली संस्था यूसीआई को 2001 टूर आफ स्विट्जरलैंड में पाजीटिव जांच को दबाने के लिये सवा लाख डालर दिये थे। साइक्लिंग संचालन संस्था के अध्यक्ष मैक्वुएड ने कल कहा कि वह 2020 ओलंपिक खेलों की दावेदारियों के आकलन के लिये ओलंपिक आयोग की सभी बैठकों का हिस्सा नहीं हो पायेंगे। आईओसी ने मैक्वुएड की जगह अपने स्विस सदस्य और अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ फीबा के महासचिव पैट्रिक बॉमैन को शामिल किया गया है। मैक्वुएड ने एपी से कहा, ‘यह बिलकुल सरल है। मैं काफी व्यस्त हूं और मैं मार्च में दो हफ्ते के लिये कार्यालय से बाहर नहीं जा सकता।’ आयरलैंड से आईओसी के सदस्य मैक्वुएड को सितंबर में 10 व्यक्तियों के आयोग में ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय महासंघों के संघ के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था। आईओसी पैनल मैड्रिड, तोक्यो और इस्तांबुल से 2020 की दावेदारियों का आकलन कर रहा है। आयोग मार्च में प्रत्येक शहर में चार दिवसीय दौरा करेगा और अपनी विस्तृत रिपोर्ट जुलाई में स्विट्जरलैंड में लुसाने में विशेष बैठक में सौंपेगा। आईसीसी ब्यूनस आयर्स में सात सितंबर को मेजबान शहर का चयन करेगी। मैक्वुएड ने आईओसी से कहा कि वह इन सभी तीन शहरों का दौरा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें (आईओसी) संपर्क किया क्योंकि मैं उनका प्रतिनिधि हूं और उन्हें सुझाव दिया कि वे किसी अन्य को रख लें।’ हाल के महीनों में मैक्वुएड को सिर्फ इसी पद से नहीं हटाया गया बल्कि उन्हें साल के अंत में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की कार्यकारी समिति और संस्थापक बोर्ड के पद से हटा दिया गया और उनकी जगह तुर्की के उगुर एर्डनर को रख दिया गया था।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:05 PM
भारतीय क्रिकेट टीम ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास धोनी है: बॉयकॉट

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट को लगता है कि इस समय भारतीय टीम ‘बहुत औसत’ है लेकिन ‘भाग्यशाली’ है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है जो ‘टीम के स्तर में कमी’ के दोष के लिये आलोचनाओं का सामना कर रहा है। बॉयकॉट ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘क्या आप कप्तानों को उनकी जीत और हार के अनुपात से देखते हो या फिर आप टीम के स्तर को देखते हो? अगर आप भारत के बारे में सोच रहे हो तो टीम में स्तर की कमी है, टीम में तेज गेंदबाजी के स्तर की कमी है, स्पिन गेंदबाजी के स्तर की कमी है और आपके कुछ खिलाड़ी संन्यास लेना शुरू कर रहे हैं। क्या ऐसा नहीं है?’ उन्होंने कहा, ‘(राहुल) द्रविड़ और (वीवीएस) लक्ष्मण जा चुके हैं, (सचिन) तेंदुलकर ने हाल में ज्यादा रन नहीं जुटाये हैं तो क्या यह उसकी (धोनी की) गलती है?’ बॉयकॉट ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं लोगों को टीम के जीतने या हारने के अनुपात से नहीं आंकता। आपको टीम को देखना होगा। तुम (भारत) सच में भाग्यशाली हो कि तुम्हारे पास धोनी है।’ इंग्लैंड के खिलाफ हाल में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के बाद धोनी की काफी आलोचना हो रही है, हालांकि वह खुद अच्छी फार्म में हैं। बॉयकॉट ने कहा कि टेस्ट कप्तान के रूप में धोनी की कुछ सीमायें हैं लेकिन भारतीयों के पास उसकी जगह लाने के लिये कोई अच्छा खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार एक दिवसीय कप्तान है। बहुत लोगों की तरह मुझे लगता है कि उसके पास खिलाड़ियों के कौशल का इस्तेमाल करने की अच्छी नेतृत्वक्षमता है। लेकिन तकनीकी रूप से टेस्ट मैचों में इससे कहीं थोड़े ज्यादा की जरूरत होती है। लेकिन आपके पास उसकी जगह लेने के लिये कोई और भी नहीं है।’ बॉयकॉट ने कहा, ‘आपके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन दुनिया की अन्य स्तरीय टीम की तुलना में आप बहुत औसत हो और आप एक औसत टीम के साथ नहीं जीत सकते। इसके लिये हमेशा कप्तान को दोषी ठहराया जाता है। जब टीम जीतती है तो कप्तान की प्रशंसा की जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह अनुचित है।’ उन्होंने कहा कि धोनी को टीम के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि भारत ऐसी टीम है जो अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:06 PM
कमल हसन अपनी फिल्म पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी रास्ता करेंगे अख्तियार

चेन्नई। अभिनेता एवं निर्देशक कमल हसन ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर तमिलनाडु सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ वह कानूनी रास्ता अपनायेंगे। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘अपना राजनीतिक कद बढाने की फिराक में लगे छोटे संगठनों ने निर्ममता से मेरा उपयोग एक जरिए के रूप में किया है। जब आप स्वयं से कुछ हासिल नहीं कर पाते तब स्वयं को लोगों की नजर में लाने के लिए किसी हस्ती को निशाना बनाना एक बड़ा तरीका बन जाता है। यह बार बार हो रहा है। कोई भी तटस्थ एवं देशभक्त मुसलमान मेरी फिल्म को देखकर गर्व महसूस करेगा। यह इसी उद्देश्य के लिए बनायी गयी है।’ हाल ही में मुस्लिम प्रतिनिधियों को इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन कर चुके अभिनेता ने कहा कि अपनी फिल्म के पक्ष में स्वर सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा था लेकिन जिस तरह से इसे मुसलमान भाइयों के खिलाफ बताया जा रहा है उससे उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने कहा, ‘एक समुदाय को नीचा दिखाने के इन आरोपों से न केवल मुझे दुख हुआ है बल्कि मेरी संवेदनाएं अपमानित हुई है। अब मैं कानून एवं तर्क का सहारा लूंगा । इस तरह के सांस्कृतिक आतंकवाद को अवश्य ही रोकना पड़ेगा।’ तमिलनाडु सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कल रात सभी जिला प्रशासनों को करीब दो सप्ताह तक के लिए इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। कई मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया। इन संगठनों ने फिल्म में मुसलमानों को नकारात्मक ढंग से पेश करने का आरोप लगाया हैं । फिल्म कल रिलीज होनी थी। हसन बड़े बजट वाली अपनी इस फिल्म को थियेटरों में रिलीज करने से पहले डीटीएच पर रिलीज करने के अपने फैसले से पहले ही विवाद खड़ा कर चुके हैं। सिनेमाघर मालिक उनके इस फैसले के खिलाफ एकजुट हो गए हैं।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:08 PM
आय से अधिक संपत्ति का मामला : जगन की जमानत याचिका खारिज

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की नियमित जमानत के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय 24 दिसंबर को भी जगन की एक जमानत याचिका खारिज कर चुका है । सीबीआई ने 22 जनवरी को अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि वह राज्य सरकार के असहयोग के कारण जगनमोहन रेड्डी के मामले में तेजी से जांच करने में समर्थ नहीं है । जगन के वकील एस निरंजन रेड्डी ने जमानत के लिए दलीलें देते हुए पूर्व में शिकायत की थी कि ऐसा लगता है कि जांच कभी खत्म नहीं होगी और अधूरी जांच के नाम पर जमानत देने से इनकार नहीं किया जा सकता । सीबीआई ने हालांकि, तर्क दिया कि जमानत याचिका शीर्ष अदालत के आदेश के अनुरूप विचार योग्य नहीं है, जिसने कहा था कि जगन को अंतिम आरोपपत्र दायर हो जाने के बाद जमानत के लिए निचली अदालत जाने की छूट है । विशेष सीबीआई अदालत ने 28 नवम्बर को जगन की एक जमानत याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि लंबित जांच के इस चरण में जमानत देने से न सिर्फ जांच में बाधा आएगी, बल्कि यह उच्चतम न्यायालय के आदेश का भी उल्लंघन होगा । इसके बाद चार दिसंबर को जगन की दूसरी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी । जगन ने तब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटाखटाया और दो जमानत याचिकाएं दायर कीं ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:10 PM
पीड़ित को संभालने के लिए महिंद्रा सत्यम को दंडित किया जा रहा है : गुरनानी

दावोस। कभी घोटालाग्रस्त रही और अब पूरी तरह से सुधर चुकी कंपनी महिंद्रा सत्यम (पूर्व में सत्यम कंप्यूटर) अपनी यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत करने को तैयार है। हालांकि, उसे इस बात का दुख है कि उसके खिलाफ कर एवं अन्य मामले उसी तरह लगाए जा रहे हैं जिस तरह पीड़ितों को उठाने के लिए एंबुलेंस को दंडित किया जाता है। यहां विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान महिंद्रा सत्यम के प्रमुख सीपी गुरनानी ने एक भेंटवार्ता में कहा, ‘महिंद्रा सत्यम के उत्कृष्ट निष्पादन की 8-10 तिमाहियां बीत चुकी हैं, दुनिया आगे बढ चुकी है, लेकिन भारत में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर अधिकारियों के कानूनी पचड़ों का निपटान अभी बाकी है।’ लेखा में फर्जीवाड़े का भारत का सबसे बड़ा मामला जनवरी, 2009 में तब सामने आया जब सत्यम कंप्यूटर के संस्थापक और तत्कालीन चेयरमैन बी. रामलिंग राजू ने कंपनी के वित्तीय विवरण में एक अरब डालर से अधिक की जानबूझकर की गई बढोतरी की बात स्वीकारी। बाद में सरकार की निगरानी में हुई नीलामी में सत्यम कंप्यूटर का अधिग्रहण महिंद्रा समूह द्वारा कर लिया गया। कंपनी ने शेयरधारकों को करोड़ों डालर का भुगतान कर विभिन्न कानूनी मामले निपटा लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे बेहतर और कोई प्रमाण नहीं हो सकता कि यहां महिंद्रा सत्यम के लिए 300 से अधिक लोग ऐसे समय में आ रहे हैं जब सभी भागीदार दावोस नहीं पहुंचे हैं।’ गुरनानी ने कहा, ‘महिंद्रा सत्यम द्वारा दिए गए भोज कार्यक्रम में इतनी भीड़ से साफ पता चलता है कि कंपनी फिर से पटरी पर आ गई है।’ कर नोटिसों से जुड़े मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब आय नहीं हो तो आयकर मांगना क्या उचित है। एक पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के लिए क्या एंबुलेंस को दंडित किया जाना चाहिए। हम एक एंबुलेंस रहे हैं और क्या आप दूसरों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर आपने कभी ऐसा किया तो आप भी दंडित किए जाएंगे।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:11 PM
चीन ने सीएनआर राव को किया शीर्ष विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित

बीजिंग। चीन ने जाने माने भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीएनआर राव को देश के शीर्ष विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार भारत-चीन वैज्ञानिक सहयोग को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया है । चाइनीज एकाडमी ऑफ़ साइंसेज (सीएएस) ने अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग के लिए भारत, जर्मनी और रूस से तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2012 का पुरस्कार प्रदान किया । जवाहर लाल नेहरू आधुनिक वैज्ञानिक अनुसांधान केंद्र, बेंगलूर के संस्थापक 79 वर्षीय राव के अतिरिक्त यह पुरस्कार जर्मनी के हर्बर्ट जाईकल तथा रूस के जीए झेरेब्तसोव को मिला । सीएएस हर साल यह पुरस्कार प्रदान करता है । यह पुरस्कार वर्ष 2007 में शुरू किया गया था जो अब तक 17 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों को मिल चुका है ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:12 PM
इंदौर में बेटी से अश्लील हरकत पर पिता की हत्या

इंदौर। सनसनीखेज घटनाक्रम में यहां 45 वर्षीय व्यक्ति की उसके नाबालिग बेटे, ससुर और साले ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि वह अपनी 15 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने आज बताया कि कल देर रात हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों कालूराम चौहान, अज्जू और 16 वर्षीय राज (बदला हुआ नाम) ने थाने पहुंचकर खुद को कानून को हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि इन तीनों पर हुकुम पेमाजी की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या का आरोप है। तोमर ने तीनों आरोपियों के इकबालिया बयानों और मामले की शुरूआती जांच के हवाले से बताया कि हुकुम ने कल रात शराब के नशे में अपनी 15 वर्षीय बेटी से अश्लील हरकत की। इस वक्त लड़की की मां और उसका भाई राज घर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पिता की अश्लील हरकत से घबराकर लड़की अपने घर से भागी और नजदीकी ननिहाल पहुंच गयी। जब लड़की ने अपने पिता की शर्मनाक करतूत को बतायी, तो उसका नाना कालूराम और मामा अज्जू आगबबूला होकर हुकुम के घर पहुंच गये। तोमर ने बताया कि नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतों को लेकर झगड़ा इस कदर बढा कि कालूराम, अज्जू और राज ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से लगातार वार करके हुकुम को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया, ‘हुकुम पहले भी अपनी बेटी से अश्लील हरकतें कर चुका था। इससे उसके परिवार वाले उससे बेहद नाराज थे।’ मामले की पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:13 PM
‘बंटी चोर’ कर्नाटक में गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम। कर्नाटक पुलिस ने वाहन चुराने में माहिर देवेंद्र सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ को गिरफ्तार कर लिया है । वह केरल की राजधानी में एक अप्रवासी भारतीय के घर से उसकी लग्जरी कार और अन्य कीमती सामान चुराने के बाद कर्नाटक भाग गया था । केरल के गृहमंत्री थिरुवंचूर राधाकृष्णन ने प्रेट्र को बताया कि कर्नाटक पुलिस के सहयोग से केरल पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी । यहां के पुलिस सूत्रों के अनुसार बंटी को कर्नाटक पुलिस ने बीती रात बेंगलूर के नजदीक तावरकर में गिरफ्तार किया । पुलिस को यह सफलता कुछ उन लोगों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर मिली जिन्होंने केरल पुलिस द्वारा प्रकाशित इस नामी चोर की तस्वीर देखी थी । देवेंद्र को पहले तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में देखा गया था, लेकिन उसने पुलिस को चकमा दे दिया और चुराई गई कार को वहीं छोड़कर एक टैक्सी से बेंगलूर की दिशा में रवाना हो गया । सूत्रों ने कहा कि केरल पुलिस लगातार कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस के संपर्क में थी और यह चोर समन्वित प्रयासों से हत्थे चढ गया । देशभर में दर्जनों मामलों में वांछित देवेंद्र उर्फ बंटी ने 21 जनवरी को एक धनाढ्य आप्रवासी भारतीय के घर में सेंध लगाई थी और उसके घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को ले उड़ा था । वह सर्विलांस कैमरे और चेतावनी प्रणाली जैसी उच्च तकनीकी सुरक्षा प्रणिालियों को तोड़कर घर में घुसने में सफल रहा था ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:16 PM
असम में बम एवं यूरेनियम मिलने के बाद सुरक्षा बढाई गई

गुवाहाटी। असम में कल शक्तिशाली देशी बम, यूरेनियम और विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी। कामरूप (ग्रामीण) जिले में बहिटा चरियाली थानाक्षेत्र के गचबारी में रेड होर्न्स डिवीजन के गश्ती दल ने आठ किलोग्राम के देशी बम, 1.5 किलोग्राम यूरेनियम और कुछ इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर बरामद किए। जोरहाट जिले में गणतंत्र दिवस से पहले विस्फोट के लिए उल्फा उग्रवादियों के घुस आने की सूचना के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऐसी खुफिया रिपोर्ट मिली है कि उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े के नेता परेश बरूआ ने अपने कार्यकर्ताओं को उपरी असम और राजधानी दिसपुर में भी पुलिस एवं सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने को कहा है। उल्फा उग्रवादियों ने कल रात तिनसुकिया में काकोपाथर थानाक्षेत्र में हथगोला फेंका था, लेकिन चंूकि उसका सेफ्टी पिन नहीं हटाया गया था अतएव वह नहीं फटा। मंगलवार को उल्फा उग्रवादियों ने सिबसागर जिले में नामतोला थाने पर हमला किया था और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था। पूर्वाेत्तर के अन्य उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर उल्फा ने गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक राणा भूयां ने रंगिया रेलवे स्टेशन पर आज सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आरपीएफ एवं जीआरपी को रेलमार्गों, स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:17 PM
एकांत में पाए गए प्रेमी जोड़े तो मुंबई पुलिस करेगी कार्रवाई

मुंबई। मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह का एक फरमान यदि अमल में लाया गया तो एकांत में पाए जाने वाले प्रेमी जोड़े मुश्किल में पड़ सकते हैं । पुलिस की दलील है कि यह एक ‘एहतियाती’ कदम होगा ताकि प्रेमी जोड़े बदमाशों के हाथों न सताए जा सकें और उनके शिकार न बनें । हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी थानों को निर्देश दिया कि वे अपने अधिकार-क्षेत्र में आने वाले इलाके की ऐसी एकांत जगहों पर पैनी नजर रखें जहां प्रेमी जोड़े अक्सर मिलते हों । पुलिस आयुक्त ने फरमान जारी किया कि यदि प्रेमी जोड़े एकांत में बैठे नजर आएं तो उन्हें तुरंत वहां से जाने को कहा जाए । पुलिस के मुताबिक, एकांत में पकड़े जाने पर प्रेमी जोड़े को पहले तो जगह छोड़कर जाने को कहा जाएगा । यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो बंबई पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अंबादास पोटे ने आज कहा, ‘इस कदम के पीछे वजह यह है कि हम नहीं चाहते कि प्रेमी जोड़े बदमाशों के शिकार बनें । एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है ।’ पिछले 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद पूरे देश में हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद यह कदम उठाया गया है । जिन इलाकों में पुलिस प्रेमी जोड़ों पर नजर रख रही है उनमें संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, वर्ली सी फेस, मरीन ड्राइव, बांद्रा बैंड स्टैंड, वर्सोवा बीच, अक्सा बीच, दादर चौपाटी, माढ आइलैंड, गोरई मनोरी बीच, गिरगाम चौपाटी और जूहू बीच भी शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:18 PM
बक्सा के जंगलों में ट्रेनों से कुचलकर हाथी मरते ही जा रहे है

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बक्सा संरक्षित वन में 760 किलोमीटर के क्षेत्र में ट्रेनों से कुचलकर हाथी मरते ही जा रहे हैं जबकि वन प्रशासन एवं रेलवे इन घटनाओं के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस क्षेत्र में सर्वाधिक हाथी जलपाइगुड़ी जिले के बक्सा जंगल में ही हैं। रेलमार्ग जंगल के बीच से गुजरता है जिससे हाथियों की जान खतरे में पड़ जाती है। महीने भर पहले ही तीन हाथी कुचलकर मर गए थे जबकि एक छोटा हाथी बुरी तरह घायल हो गया था। वह भी बाद में मर गया। इन मौतों से वर्ष 2010 की वह भयावह घटना याद आ जाती है जब इसी इलाके में तेजी से जा रही ट्रेन ने सात हाथियों को कुचल दिया था। वन मंत्री हितेन बर्मन ने पिछले साल कहा था कि राज्य में कुल 652 हाथियों में से 529 हाथी को बक्सा के ही वन में है जबकि शेष दक्षिण बंगाल के जिलों में हैं। बर्मन ने विधानसभा में कहा था कि जनवरी, 2010 और जनवरी, 2012 के बीच 63 हाथी मरे जिनमें से 49 उत्तर बंगाल में मरे । इन 49 हाथियों में 27 की प्राकृतिक मौत हुई जबकि शेष हादसे के शिकार हुए। गैर सरकारी संगठन ‘एलीफैंट फैमिली’ के अनुसार पिछले पांच साल में बक्सा के जंगलों में कम से कम 24 हाथियों ने हादसों में जान गंवायी है। बक्सा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक आर पी सैनी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हमने उनसे बार बार कहा कि ट्रेनों की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की जाए ताकि ड्राइवर हाथी को देखने के बाद समय से ट्रेन को रोक दें। ’’ सैनी के अनुसार वर्ष 2003-04 में वनक्षेत्र से गुजरने वाले रेलमार्ग पर मीटर गेज कोे ब्रॉडगेज में बदलने के बाद हादसे बढ गए। उन्होंने कहा कि रेलवे को रात के समय जंगल क्षेत्र में ट्रेनों नहीं गुजारना चाहिए और यदि गुजारती हैं तो उसकी गति सीमा 25 किलोमीटर तय कर देनी चाहिए। उधर रेलवे ने इस समस्या से निजात पाने में वन विभाग के साथ समन्वय एवं सहयोग की कमी का आरोप लगाया है। उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ एस हाजोंग ने कहा, ‘अलीपुरदुआ जंक्शन पर पिछले सालभर से एक नियंत्रण कक्ष है जहां वन विभाग का कर्मचारी हमें रेल मार्गों के आसपास या उस पर हाथियों की आवाजाही की सूचना देने के लिए होता है। लेकिन पिछले महीने जब हादसा हुआ तब हमें आधिकारिक सूचना नहीं मिली थी।’ रेलवे सूत्रों ने यह भी कहा कि भोजन की कमी की वजह से हाथी रेलमार्ग पार करते हैं और मानव बस्तियों में घुस जाते हैं। रेलवे के इस दावे पर बर्मन ने भी मुहर लगायी है। उन्होंने कहा, ‘हां, यह कुछ हद तक सच है कि पिछले दो तीन सालों में जंगल में हाथियों के लिए भोजन कम हो गया है।’ हालांकि सैनी ने बर्मन की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘यह बेबुनियाद आरोप है। कोई आकर देख सकता है कि क्या जंगल में भोजन की कमी है या नहीं। वास्तव में, अवैध कृषि गतिविधि के चलते हाथी रेलमार्ग के पास जाते हैं और रेलमार्ग पार करते हैं क्योंकि वह ज्यादा हरभरा नजर आता है।’ सैनी ने कहा कि इस क्षेत्र में हाथियों के लिए सबवे बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:19 PM
महिलाओं के खिलाफ हिंसा निंदनीय: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

संयुक्त राष्ट्र। दिल्ली में वीभत्स सामूहिक दुष्कर्म की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र महिला इकाई की प्रमुख ने कहा है कि बर्बर घटना के खिलाफ दुनियाभर में आक्रोश देखा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा की निंदा की जानी चाहिए और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। संयुक्त राष्ट्र महिला इकाई की कार्यकारी निदेशक और अवर महासचिव मिशेल बाचलेट ने कहा कि भारत में 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और उसकी मौत की त्रासद घटना से देश भर में फैले आक्रोश की गूंज दुनिया भर में सुनायी दी। बाचलेट ने कल संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यकारी बोर्ड के प्रथम नियमित सत्र के बाद कहा, ‘इस तरह की हिंसा की घटना जहां कहीं भी होती है, यह निंदनीय है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। महिलाओं के विरूद्ध हिंसा के प्रति पहले की तुलना में जागरूकता बढी है । इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।’ बाचलेट की टिप्पणी पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप पुरी ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को जघन्य घटना बताते हुए कहा कि इससे देश को गहरा झटका लगा।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:20 PM
बच्चों को हिंदी में शुभकामना दी कलाम ने

नई दिल्ली। बच्चों के बीच लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कल एक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को हिंदी में संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं और उन्हें परिवार, समाज और देश में खुशहाली का संकल्प दिलाया। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कलाम ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा, ‘प्यारे बच्चो, नमस्कार। आपके बीच आकर खुशी हो रही है। आप सभी को शुभकामनाएं।’ इसके बाद अपने भाषण को अंग्रेजी में जारी रखते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने अपने अंदाज में बच्चों से संवाद किया और उन्हें कुछ संकल्प भी दोहराने को कहा। उन्होंने देश में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई का जिक्र करते हुए लेखिका गीता अरवमुदन की पुस्तक ‘डिसेपियरिंग डॉटर्स’ का उल्लेख किया और किताब के कुछ अंशों को उद्धृत किया। उन्होंने बच्चों पर लिखी एक कविता के अंश भी पढे। कलाम ने कहा कि बच्चे अपने घर और समाज में अच्छा वातावरण बनाकर देश में खुशहाली ला सकते हैं।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:21 PM
धोनी और युवी बने डर्नबाक और ट्रेडवेल के ‘बनी’

नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड से चार मैचों की श्रृंखला में भले ही 3-1 से अजेय बढत हासिल कर ली हो लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह सीरीज में दो गेंदबाजों के प्रिय शिकार या क्रिकेट शब्दावली में कहें तो ‘बनी’ बनकर उभरे हैं। बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज अभी तक श्रृंखला के चारों मैच में आउट हुए हैं और हर बार उन्हें आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने पवेलियन की राह दिखायी है। इस तरह से वह ट्रेडवेल के प्रिय शिकार बन गये हैं क्योंकि उन्होंने अब अपने करियर में सर्वाधिक बार युवराज को ही आउट किया है। धोनी श्रृंखला में तीन बार आउट हुए हैं और तीनों अवसरों पर उन्हेें तेज गेंदबाज जाडे डर्नबाक ने पवेलियन भेजा है। संयोग से धोनी भी अब डर्नबाक के प्रिय शिकार बन गये हैं। डर्नबाक ने वैसे धोनी के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज रविंदर जडेजा को भी तीन बार आउट किया है लेकिन इनमें से दो बार उन्होंने 2011 में इस आलराउंडर का विकेट लिया था। धोनी को वैसे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक पांच बार आस्ट्रेलियाई ब्रेट ली ने आउट किया है जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक, श्रीलंका के दिलहारा फर्नांडो और इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन उन्हें चार . चार बार आउट कर चुके हैं। जहां तक युवराज की बात है तो उन्हें सर्वाधिक छह बार श्रीलंका के चामिंडा वास ने पवेलियन की राह दिखायी है लेकिन ये दोनों खिलाड़ी 33 बार आमने सामने रहे हैं। युवी को मुथैया मुरलीधरन और राणा नावेद उल हसन ने पांच . पांच बार आउट किया हैं। ट्रेडवेल का रिकार्ड इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने युवी के खिलाफ अब तक केवल चार मैच खेले हैं। वैसे जिम्बाब्वे के ब्रायन मर्फी ने भी युवराज के खिलाफ चार मैच खेले और इन सभी में उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज को आउट किया। वर्तमान श्रृंखला में राजकोट में खेले गये मैच में ट्रेडवेल ने युवराज को डर्नबाक के हाथों कैच कराया। तब तक वह हालांकि 61 रन बना चुके थे। कोच्चि में खेले गये दूसरे मैच में वह 32 रन बनाकर जबकि मोहाली में तीन रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस बीच रांची में ट्रेडवेल ने उन्हें 30 रन के निजी योग पर बोल्ड किया। धोनी को पहले दो मैचों में 32 और 72 रन के निजी योग पर डर्नबाक ने जो रूट के हाथों कैच कराया था। रांची में अपने घरेलू मैदान पर वह दस रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन मोहाली में डर्नबाक ने उन्हें 19 रन पर इयोन मोर्गन के हाथों कैच करा दिया था।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:23 PM
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावनाओं के बीच संतुलन करें : अल्वा

जयपुर। राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने आज यहां जयपुर साहित्य उत्सव का उद्घाटन करने के बाद देश के विभिन्न अंचलों और दूसरे देशों से आये साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों का आह्वान किया है कि वे मंथन करें कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावनाओं के बीच किस प्रकार से संतुलन कायम किया जाये। अल्वा ने कहा कि ‘जयपुर साहित्य उत्सव’ अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का सुनहरा मौका है। वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल है कि युवा वर्ग परिवर्तन चाहता है। राज्यपाल ने कहा कि यहां आये सभी चिंतक वर्तमान की चुनौतियों और सुदृढ भविष्य के लिये किये जाने वाले कार्यों पर गहन चिंतन मनन करें। आल्वा ने संसार भर से आये विभिन्न भाषाओं के लेखकों, विचारकों और चिंतकों का स्वागत करते हुये कहा ‘पधारो म्हारे देस’। राज्यपाल ने लेखकों से कहा कि वे समाज के सामने आ रही चुनौतियों पर विचार विमर्श करें और समाधान भी सुझायें। उन्होंने कहा कि समाज में मानवीय पहलुओं को बनाये रखना होगा। इसके लिये हरसंभव प्रयास भी करने होंगे, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी की जरुरत है। इससे पहले राज्याल अल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कला एवं संस्कृति मंत्री बीना काक ने दीप प्रज्वलित कर जयपुर साहित्य उत्सव की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर राज्यपाल के पति निरंजन अल्वा, उनकी पुत्री मनिरा अल्वा सहित साहित्यकार चिंतक और लेखक मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 10:25 PM
रिम ने इंटरप्राइज सोल्यूशन 10 पेश किया

नई दिल्ली। ब्लैकबेरी हैंडसेट बनाने वाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) ने अपनी ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्विस 10 (बीईएस) पेश की है। इस साल्यूशन के जरिये संगठनों को ब्लैकबेरी के अलावा एप्पल और एंड्रायड आधारित उपकरणों के प्रबंधन में मदद मिलेगी। रिम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीईएस 10 मोबाइल उपकरण प्रबंधन, मोबाइल एप्लिकेशन प्रबंधन, मोबाइल कनेक्टिविटी को सुरक्षित करता है तथा साथ ही कारोबारी ग्राहकों को कम लागत का विश्वसनीय समाधान उपलब्ध कराता है। रिम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंटरप्राइज साफ्टवेयर) पीटर डेवेन्यी ने कहा, ‘बीईएस 10 कर्मचारियों का अधिक उत्पादक और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सशक्तीकरण करता है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:05 PM
नीतीश ने किया लालू पर हमला, कहा सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं

पटना। बिहार में सत्तारुढ सरकार के कार्यकाल के खिलाफ जनता के बीच परिवर्तन यात्रा पर निकले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता के लिए ‘जल बिन मछली’ की तरह छटपटा कर रहे हैं। जदयू की ओर से आयोजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये लालू पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सत्ता चली गयी है तो वह बेचैन हो गये हैं। सत्ता के लिए जल बिन मछली की तरह छटपट कर रहे हैं।’ परिवर्तन यात्रा के तहत जनसभाएं कर रहे लालू पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘सभाएं कर वह लोगों के बीच वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले रहे हैं। लेकिन अब माहौल बदला है। ऐसे लोग नाक रगड़ कर रह जाएंगे। लेकिन ऐसे लोगों को जनता द्वारा दोबारा मौका मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन हुआ हैं। लेकिन जिन लोगों को परिवर्तन नहीं दिखाई देता है उन्हें अपना इलाज कराने की जरूरत है। जयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में कपिल सिब्बल द्वारा बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा उठाने की खबर पर लालू की प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘मीडिया में ऐसी बात आयी तो उन्हें (लालू को) चिंता हुई। ... ऐसी बेचैनी हुई कि इस मामले में फोन कर पूछा।’ विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बिहार को विशेष राज्य के मुद्दे पर बात बनती दिख रही है। हमने गांधी मैदान में अधिकार रैली और प्रधानमंत्री से मिलकर जो ज्ञापन सौंपकर मुददा उठाया केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी उसी लाइन पर संसद में बात कही है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:09 PM
भारत के साथ सभी मुद्दों का समाधान चाहते हैं : पाकिस्तान

इस्लामाबाद। संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण द्विपक्षीय रिश्ते में तनाव के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी मुद्दों को वार्ता के जरिए समाधान चाहता है क्योंकि बातचीत ही मुद्दों को हल करने का सबसे बेहतरीन जरिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने आज संवाददाताओं से कहा कि इस्लामाबाद नयी दिल्ली के साथ सभी मुद्दों, खासकर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले को हल करना चाहता है। नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों निर्मम हत्या के बाद उपजे तनाव के बीच इस महीने भारत और पाकिस्तान के बीच दो उच्च स्तरीय संपर्क कार्यक्रम को टाल दिया गया है। इस पृष्ठभूमि में पाकिस्तान की ओर से यह नया बयान आया है। खान ने कहा है कि दोनों पक्षों में चिंताएं हैं, लेकिन बातचीत के जरिए मुद्दों का हल ही सबसे बेहतरीन रास्ता है। उन्होंने कहा, ‘पहले स्थापित व्यवस्था है और पाकिस्तान भारत से यही आग्रह कर रहा है कि मुद्दे का समाधान उसी व्यवस्था के तहत किया जाए।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:10 PM
तंजौर (तंजावुर) वीणा को दो महीने में मिल सकता है जीआई टैग

मदुरै। दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्रों में शामिल ‘तंजौर वीणा’ को दो महीने के अंदर भौगोलिक उपदर्शन टैग (जीआई) मिल सकता है। भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्री के कार्यालय प्रमुख डॉ चिन्नाराजा जी. नायडू के अनुसार तंजौर वीणा जीआई टैग के लिए परीक्षण के चरण में है और पंजीकरण के संबंध में औपचारिकताएं मार्च, 2013 तक पूरी हो सकती हैं। नायडू के अनुसार जीआई टैग एक उपक्रम की चीजों या सेवाओं को दूसरों से अलग दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला संकेत है। यह ट्रेड मार्क से अलग है। तंजौर वीणा के जीआई टैग के लिए आवेदन जून, 2010 में तंजौर संगीत उपकरण कर्मचारी सहकारी कॉटेज औद्योगिक समिति लिमिटेड ने किया था। यह वाद्ययंत्र तंजौर क्षेत्र के आसपास रहने वाले कलाकारों की रचना है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:10 PM
आईटीसी सेंसेक्स का सबसे प्रभावशाली शेयर बना

मुंबई। विविध कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी का शेयर रिलायंस को पछाड़कर सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अब सबसे प्रभावशाली शेयर बन गया। कारोबार की समाप्ति पर आईटीसी की बंबई स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक ‘सेंसेक्स’ में 9.69 फीसद वजन रहा जबकि रिलायंस सेंसेक्स में 9.61 फीसद भारांक के साथ दूसरे स्थान पर और इन्फोसिस तीसरे स्थान पर रही। आज के कमजोर बाजार में आईटीसी का शेयर 1.64 फीसद की बढोतरी के साथ बंद हुआ जबकि रिलायंस के शेयर में 0.98 फीसद की गिरावट दर्ज हुई। बाजार सूचकांक में कंपनियों के भारांक उनके गैर प्रवर्तक शेयर जिन्हें आसानी से बाजार में खरीदा और बेचा जा सकता है उनके कुल मूल्य के आधार पर किया जाता है। इससे पहले पिछले साल 17 अप्रैल को भी आईटीसी ने रिलायंस को पछाड़ा था।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:11 PM
विष्णुवर्धन को शीर्ष वरीयता

मुंबई। विष्णु वर्धन को सोमवार से शुरू होने वाले 12 लाख रुपये इनामी अखिल भारतीय ओपन पुरुष एवं महिला टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता दी गयी है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के खिलाफ बगावत करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे विष्णुवर्धन पुरुष एकल में खिताब के प्रबल दावेदार हैं। विजेता को सवा लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी। महिला वर्ग में गुजरात की इति मेहता को शीर्ष वरीयता दी गयी है और वह 75 हजार रुपये की इनामी राशि के लिये अपना दावा पेश करेंगी।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:11 PM
सोने की मांग घटाने को शेयर बाजार को और आकर्षक बनाएं : कोटक

दावोस। दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने कहा है कि सोने जैसी बेकार पड़ी रहने वाली संपत्ति से निवेशकों का मोह भंग करने के लिए नीति निर्माताओं को शेयर बाजार को और आकर्षक बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। नयी पीढी के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक की अगुवाई करने वाले कोटक ने यह भी कहा कि इस साल शेयर बाजारों से 15-20 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है और इस वृद्धि से सोने में धन लगाने वाले निवेशकों को शेयर बाजार की ओर आकर्षित करने में मदद मिलनी चाहिए। यहां विश्व आर्थिक मंच के दौरान एक भेंटवार्ता में कोटक ने कहा, ‘समय आ गया है कि भारतीय बचत को शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया जाए और इसके लिए नीति निर्माताओं को उपाय करने होंगे।’ विश्व आर्थिक मंच की बैठक में नियमित तौर पर शामिल होने वाले कोटक ने पिछले साल दावोस में कहा था कि सोने की मांग विशेषकर इसके आयात पर अंकुश लगाने के लिए आपात कदम उठाने जाने की जरूरत है। सोने के आयात पर अंकुश लगाने के संबंध में सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कदमों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘सोने का आयात घटाने और लोगों को सोने में धन लगाने से हतोत्साहित करने के लिए दो उपाय किए जा सकते हैं।’ ‘पहला कदम आयात शुल्क बढाकर, जबकि दूसरा उपाय अन्य परिसंपत्ति वर्ग को और आकर्षित बनाकर। अगर शेयर में निवेश भारतीय बचतकर्ताओं के लिए और आकर्षित हो जाता है तो सोने की मांग अपने आप घट जाएगी।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:12 PM
ज्वेल्सनेक्स्ट ने मोबाइल कॉमर्स बाजार में कदम रखा

नई दिल्ली। आभूषणों की आनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी ज्वेल्सनेक्स्ट डाट काम ने भारत में मोबाइल कामर्स बाजार में कदम रखा है। इससे ग्राहक अपने मोबाइल फोन से आभूषणों की खरीदारी कर सकेंगे। यह वेबसाइट एंड्रायड प्लेटफार्म पर चलने वाले मोबाइल फोन पर काम करेगी। ज्वेल्सनेक्स्ट डाट काम के सीईओ गौरव एस. इस्सर ने कहा, ‘मोबाइल खंड में उतरने से लोग देशभर में जूलरी की लाखों डिजाइनें देख सकेंगे। उपभोक्ता एंड्रायड एप्लीकेशन बिना किसी शुल्क के आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाल सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि ज्वेल्सनेक्स्ट ने चालू वित्त वर्ष में अपने कारोबार में 15-20 प्रतिशत बढोतरी का लक्ष्य रखा है। कंपनी 20,000 रुपये से 75,000 रुपये के दायरे में प्रति सौदे के साथ हर दिन औसतन 50..55 सौदे कर रही है। इस्सर ने कहा कि मोबाइल कॉमर्स में उतरने के साथ ज्वेल्सनेक्स्ट डाट काम को जल्द ही प्रतिदिन 100 सौदे होने और अगले दो-तीन साल में 100 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:15 PM
मार्च में दुबई में एमसीसी टी-20 टूर्नामेंट में खेलेंगे द्रविड़

लंदन। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के सदस्य के रूप में मार्च में दुबई में ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले द्रविड़ ने एमसीसी टीम की ओर से खेलने की पुष्टि कर दी है जो ससेक्स, वारविकशर और 2011 काउंटी चैम्पियन लंकाशर से एमिरेट्स एयरलाइन ट्वेंटी-20 ट्राफी में भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में 21 और 22 मार्च को किया जाएगा। एमसीसी ने बयान में कहा कि आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान टैट भी लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट में एमसीसी की टी-20 टीम का हिस्सा होंगे। इस टी-20 टूर्नामेंट के बाद एमसीसी और वारविकशर के बीच अबु धाबी के जायैद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चार दिवसीय (24 से 27 मार्च) दिन रात्रि चैम्पियन काउंटी मैच होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। द्रविड़ सर्दियों में लगातार तीसरी बार यूएई में एमसीसी की ओर से खेलेंगे। उन्होंने 2011 चैम्पियन काउंटी मैच में नाटिंघमशर के खिलाफ टीम की जीत के दौरान शतकीय पारी भी खेली थी। एमसीसी टीम इस प्रकार है (दो और खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा) डेल बेनकेनस्टीन (कप्तान), जिमी एडम्स, जोए डेनली, राहुल द्रविड़ (केवल टी-20), साइमन केरीगन, स्टीव किर्बी, डेविड मलान, सैम नार्थईस्ट, एलेन रिचर्डसन, शान टैट (केवल टी-20) और पीटर ट्रेगो।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:18 PM
रेल खान पान सेवा की शिकायत के लिये टोल फ्री नम्बर

नई दिल्ली। रेलों में खान पान सेवा संबंधी शिकायतो को अब रेल यात्री टोल फ्री नम्बर 1800 111 321 पर दर्ज करा सकेंगे, जिसके लिये रेल मंत्रालय ने एक केन्द्रीय मोनटरिंग सेल स्थापित किया है। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने कल यहां बताया कि रेल यात्री स्टेशनो अथवा चलती रेलगाडियो मे खाने की क्वालिटी ज्यादा पैसा लेने आदि की शिकायते इस टोल प्रंी टेलीफोन नम्बर पर दर्ज करा सकेगे। उन्होने बताया कि यह सुविधा सभी सातो दिन सुबह सात बजे से रात्रि दस बजे तक उपलब्ध रहेगी। आमतौर पर इसी दौरान यात्रियो को भोजन परोसा जाता है। उन्होने बताया कि जैसे ही इस सैल को कोई शिकायत मिलेगी तुरन्त ही उसके समाधान के लिये कार्रवाई शुरं हो जायेगी। उन्होने बताया कि यह सुविधा तत्काल प्रारम्भ हो गयी है।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:21 PM
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भी आपके लिए है कुछ खास

नई दिल्ली। 64वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हर साल की तरह इस साल भी जाबांज मोटरसाइकिल सवारों की टोली और उंटों का दस्ता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जाबांज मोटर साइकिल सवार टोली का प्रदर्शन इस साल सेना की तरफ से होगा। एक एक वर्ष के अंतराल पर मोटर साइकिल सवार टोली का प्रदर्शन सीमा सुरक्षा बल बल (बीएसएफ) और सेना करती है। परेड में हर साल की तरह इस साल भी सेना, नौसेना और जलसेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा कई राज्यों और विभागों की मनोहर झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जनसंपर्क अधिकारी तीर्थ आचार्य ने बताया, ‘64वें गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी है। पिछले साल बीएसएफ को सर्वश्रेष्ठ पैदल मार्च दल का पुरस्कार मिला था।’ तीर्थ आचार्य ने कहा, ‘इस साल भी परेड में हमारा उंटों का दस्ता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। पैदल मार्च दल में कुल 144 जवान होंगे जबकि पैदल बैंड में 80 जवान होंगे। उटों के दस्ते में कुल 90 उंट शामिल होंगे।’ बीएसएफ के उंटों के दस्ते का कार्यभार देख रहे डिप्टी कमांडेंट अनमोल ने बताया, ‘बीएसएफ की तरफ से उंटों का दस्ता हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहा है, जो भारत की संस्कृति की झलक दिखाता है। शुरुआत से ही गणतंत्र दिवस की परेड में बीएसएफ की तरफ से उंटों के दस्ते को शामिल किया गया है। वर्ष 1990 में ‘कैमल कॉन्टिजेंट (उंटों के दस्ते)’ में ‘कैमल माउंटेन बैंड’ को शामिल किया गया। इतना ही नहीं बीटिंग रिट्रीट में भी बीएसएफ का उंटों का दस्ता शामिल होता है।’ डिप्टी कमांडेंट अनमोल ने कहा, ‘कैमल कॉन्टिजेंट’ में सबसे पहले एक अधिकारी होता है, उनके पीछे तीन अधीनस्थ अधिकारी होते हैं और 50 अन्य कार्मिक होते हैं। ‘कैमल माउंटेन बैंड’ में एक बैंड मास्टर और 34 अन्य कार्मिक होते हैं जो उटों पर सवारी करते हुए वाद्ययंत्र पर धुन बजाते हैं। पूरे उंटों के दस्ते में कुल 90 उंट हैं जिन्हें राजस्थान के जोधपुर में कार्मिकों के साथ विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। फिलहाल इन उंटों को दिल्ली के नजफगढ के छावला में रखा गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जनसंपर्क अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया, ‘गणतंत्र दिवस के परेड के लिए सीआईएसएफ भी पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटी है। हमारे दल से कुल 144 जवानों की पैदल मार्च टुकड़ी और 84 जवानों की बैंड पार्टी शामिल होगी।’ हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘वर्ष 2007 में सीआईएसएफ को सर्वश्रेष्ठ पैदल मार्च दल का पुरस्कार मिला था। परेड में शामिल जवान विशेष तौर पर तीन से साढे तीन महीने का प्रशिक्षण लेते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित शिविर में प्रशिक्षण दिया जाता है। सीआईएसएफ की टुकड़ी का नेतृत्व सहायक कमांडेंट दीपक मणि तिवारी करेंगे।’ परेड में सात बार हिस्सा ले चुके सीआईएसएफ के एक जवान ने बताया, ‘परेड में हर साल कुछ न कुछ नया जरूर होता है। इस साल जवानों की उंचाई में बदलाव हुआ है। इस साल परेड में साढे छह फुट के जवान हिस्सा ले रहे हैं जबकि पहले छह फुट के जवान परेड में शामिल होते थे, यदि सीआईएसएफ के पास साढे छह फुट के जवान उपलब्ध होंगे तो वह उन्हीं का चुनाव परेड के लिए करता है। परेड की दूरी में भी कमी आई है, पहले परेड इंडिया गेट से रकाबगंज गुरुद्वारा होते हुए चांदनी चौक को पार करती थी लेकिन अब परेड इंडिया गेट से आईटीओ की तरफ जाती है। लेकिन परेड के लिए जवानों का जोश वही पुराना है।’

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:38 PM
‘अंतरराष्ट्रीय हार्टी एक्सपो’ एक से तीन फरवरी को भोपाल में

भोपाल। उद्यानिकी किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध नवीनतम तकनीकों की जानकारी और उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन के लिये भोपाल के भेल दशहरा मैदान में एक से तीन फरवरी तक ‘इंटरनेशनल हार्टी एक्सपो-2013’ का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक्सपो में उद्यानिकी को प्रभावित करने वाले सभी घटकों की निर्माता कंपनियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिये आमंत्रित किया गया है। किसानों को उनकी फसलों के बारे में जानकारी देने के लिये सभी विधाओं के विशेषज्ञ भी बुलाये गये हैं, जो सेमीनार-संगोष्ठी के माध्यम से किसानों को फसलों से संबंधित जानकारी देंगे। सेमीनार में उद्यानिकी किसानों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। हार्टी एक्सपो में उद्यानिकी में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक उपकरणों, कीट-नाशक, खाद, बीज आदि के विक्रय व्यवस्था भी रहेगी। प्रदर्शनी में प्रदेश के सफल उद्यानिकी किसानों की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें उद्यानिकी क्षेत्र के सफल किसानों को भी बुलाया गया है, जो अपने अनुभव अन्य किसानों के साथ बाटेंगे। उद्यानिकी संचालनालय द्वारा किये जा रहे हार्टी एक्सपो में किसानों, उत्पादकों, शोध और विकास संस्थानों, सब्जी व्यापारियों, जैविक खेती में संलग्न एजेंसियों, प्र-संस्करणकर्ताओं, तकनीकी प्रदायकों, निर्यातकों, उपकरण और मशीनरी निर्माताओं तथा सलाहकारों की भी भागीदारी होगी। हार्टी एक्सपो में प्रदेश तथा बाहर के 10 हजार किसान रोजाना भाग लेंगे। भारत और विदेश के 100 प्रदर्शनकर्ता भी इसमें शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा 300 वन-टू-वन बैठकें आयोजित की जाएंगी। एक्सपो में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। संगोष्ठी में 400 से अधिक लोग भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही नर्सरी डेव्हलपर्स, केन्द्र और राज्य सरकार के संगठनों के प्रतिनिधि, कीट-नाशक कंपनियों के प्रतिनिधि, डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, उद्यमी, कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुख, बीज प्रमाणीकरण एजेंसियां, विश्वविद्यालायों तथा शोध संस्थानों के प्रतिनिधि, बैंकर्स, निवेशक और अन्य संबंधित लोग भी हार्टी एक्सपो में शिरकत करेंगे।

Dark Saint Alaick
25-01-2013, 11:40 PM
सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या

बीजापुर (छ.ग.) छत्तीसगढ मे बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भैरमगढ विकासखण्ड के लंकापारा गांव के पास जंगल में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है। युवती स्वास्थ्य विभाग में प्रेरक का काम करती थी। बुधवार की सुबह उक्त युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। शव को पोजटमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इधर पुलिस शक के आधार पर आठ लोगो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों ने बताया कि पातरपारा मे प्रेरक के पद पर पदस्थ युवती मंगलवार की सुबह घर से करीब दो किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्य केन्द्र गई थी। रात तक वापस नहीं लौटने पर आसपास पता किया गया। सुबह जंगल में उसका व मिला। मृतका के सीने में चोट और खरौच के निशान मिले है। गले पर में भी चोट के निशान है। इस बीच पुलिस ने मौके पर जली हुई चीजें भी बरामद की है। इन्हे जांच के लिए भेजा गया है। मृतका की छोटी बहन ने बताया कि कि आश्रम भवन में काम करने वाले युवक अक्सर उसकी बहन से छेडछाड करते थे। उसने उन युवकों पर हत्या और दुष्कर्म करने आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी पीलाराम, पत्तूराम लक्ष्मण महेश मधुसूदन जागेश्वर दीवान, नडगूराम को हिरासत में लिया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीजापुर राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि मृतका अपने साथ डायरी और मोबाइल भी ले गई थी। परिजनो ने मंगलवार को तीन बजे उसे काल किया लेकिन काल रिसिव नहीं किया गया। आरोपियों ने उसकी डायरी और मोबाइल भी गायब कर दिया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:02 AM
पश्चिम बंगाल के मंत्री ने माकपा सदस्यों को बताया सांप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने कल माकपा की तुलना एक ‘कोबरा’ से की तथा तृणमूल कांगे्रस के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे वाम पार्टी के समर्थकों के साथ उन्हीं ‘सांपों’ की तरह व्यवहार करें जो रेंगकर कमरे में घुस आते हैं। खाद्य मंत्री एवं तृणमूल नेता ज्योतिप्रिय मलिक ने उत्तरी 24 परगना जिले के बिराती में पार्टी बैठक में कहा, ‘यदि सांप रेंगकर आपके कमरे में घुस आये तो आप क्या करेंगे। आप उसे मारेंगे। माकपा यदि आपके कमरे में आ जाये तो उसके साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। यदि लोग उन्हें पीटें तो हम कुछ नहीं कर सकते।’ मलिक की यह भड़काउ टिप्पणी पार्टी सांसद शुभेन्द्रु अधिकारी द्वारा पिछले माह पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में दिये गये उस बयान से मिलती जुलती हैं जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे माकपा नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करें और उनके साथ सांपों की तरह बर्ताव करें। मलिक ने माकपा को ‘बेहद खराब राजनीतिक दल’ करार देते हुए ‘उनके नेताओं पर काला रंग पोतने को’ कहा था क्योंकि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है। उन्होंने माकपा नेताओं से कहा कि वे अब पार्टी बैठकें करने की कोशिश नहीं करें क्योंकि ‘लोग उन्हें पीट सकते हैं और ऐसा होने की स्थिति में हमारे पास करने के लिए कुछ भी नहीं होगा। यदि उन्होंने कोई ज्यादती की तो लोग उन्हें नहीं बख्शेंगे।’ मलिक ने माकपा नेता प्रकाश करात, सीताराम येचुरी और बुद्धदेव भट्टाचार्य का नाम लेते हुए कहा कि लोगों को उनका सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:02 AM
राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं : सिंह

रेवाड़ी (हरियाणा) । राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं जताते हुए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने दावा किया कि उनका एकमात्र उद्देश्य मौजूदा शासन व्यवस्था से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा एकमात्र उद्देश्य मौजूदा शासन व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को जागरुक करना है।’ भ्रष्टाचार से प्रभावी तरीके से लड़ने में सक्षम एक मंच की जरूरत पर सहमति जताते हुए जनरल सिंह ने कहा कि इस तरह का मंच खुद ही आकार ले रहा है और वह समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध सभी लोगों को एकजुट करने में लगे हैं। नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की नृशंस हत्या के सिलसिले में कल मीडियाकर्मियों के प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि भारतीय सेना इस मामले में कार्रवाई करने में सक्षम है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:03 AM
बांग्लादेश के साथ प्रत्यर्पण संधि को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने बांग्लादेश के साथ होने वाली प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी दे दी । इस संधि पर केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की ढाका यात्रा के दौरान दस्तखत होंगे । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूर किया गया । प्रत्यर्पण संधि उल्फा महासचिव अनूप चेतिया को भारत लाने का रास्ता तैयार करेगी । वह इस समय बांग्लादेश की जेल में बंद है । इसके अलावा त्रिपुरा के उग्रवादी नेता विश्व मोहन देब बर्मन, एनडीएफबी नेता तुलुंगा उर्फ टेंसू नार्जेरी तथा बांग्लादेश में छिपे पूर्वोत्तर के कई अन्य उग्रवादियों को भारत लाया जा सकेगा । इसी तरह बांग्लादेश को अपने उन अपराधियों को स्वदेश ले जाने में मदद मिलेगी जो इस समय भारतीय जेलों में कैद हैं । भारत चेतिया के प्रत्यर्पण की मांग लंबे समय से कर रहा है । उसे 1997 में गिरफ्तार किया गया था और वह इस समय ढाका की जेल में बंद है । उस पर बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश में प्रवेश करने का आरोप है । चेतिया ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश में शरण दिये जाने की गुहार अदालत से लगायी है । इसी वजह से उसके प्रत्यर्पण की भारत की मांग को पूरा करने में बांग्लादेश को दिक्कत आ रही है ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:04 AM
मंत्री ने जमीन हड़पने के लिए बहन को बताया डायन

गुवाहाटी। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम के एक मंत्री के खिलाफ इस आरोप की सीबीआई जांच का आदेश दिया है कि उन्होंने करबी आंगलोंग जिले में अपनी दो बहनों की जमीन हड़पने के लिए उन्हें डायन करार दिया और उनका उत्पीड़न किया। मुख्य न्यायाधीश ए के गोयल एवं न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में राज्य के संबंधित अधिकारियों की कर्तव्य में लापरवाही नजर आती है । पीठ ने सीबीआई को जांच कर तीन महीने में रिपोर्ट जमा करने को कहा। बाइस जनवरी के इस आदेश में कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्र विकास मंत्री खोरसिंग एंगटी के खिलाफ पद के दुरूपयोग एवं अपराध करने संबंधी सचाई का पता लगाना बिल्कुल संभव है । अतएव इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए ताकि कानून का शासन अक्षुण्ण रहे। उच्च न्यायालय ने मई, 2012 की उस चिट्टी का संज्ञान लेकर स्वत: ही यह मामला हाथ में लिया जिसे दो बहनों-राधिका शाह एवं गायत्री शाह ने मुख्य न्यायाधीश को लिखी थी और अपने भाई पर उनके मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया था। बहनों ने कहा कि भाई ने उन्हें डायन करार दिया और उन पर घरों में हड्डियां छिपाकर कर रखने, जादू टोना करने जैसे आरोप लगाए। दोनों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें मानवमल खाने को बाध्य किया गया और गांववालों के सामने निर्वस्त्र कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एंगटी ने उनकी जमीन हड़पने के लिए पिछले छह साल में उनका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:05 AM
अदालत ने अकबरूद्दीन की जमानत याचिका खारिज की

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आदिलाबाद जिले की एक अदालत ने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन के जमानत अनुरोध को कल खारिज कर दिया जिन पर पिछले साल यहां नफरत फैलाने वाले कथित भाषण देने को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। आदिलाबाद की सत्र अदालत ने सह आरोपी अजीम-बिन-याह्या के जमानत अनुरोध को भी खारिज कर दिया। एमआईएम नेता के जमानत अनुरोध का विरोध करते हुए अतिरिक्त जन अभियोजक बी प्रवीण ने कहा कि जांच अब भी पूरी नहीं हुई है और आरोपी कई अन्य मामलों में संलिप्त हैं। अकबरूद्दीन के वकील ने कहा था कि रिहाई के बाद उनके मुवक्किल की आवाजाही को लेकर यदि कोई आशंका है तो वह अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने को तैयार हैं। अकबरूद्दीन एवं अजीम बिन याह्या पांच फरवरी तक न्यायिक हिरासत में आदिलाबाद जिला जेल में हैं। पुलिस ने आठ जनवरी को एमआईएम नेता अकबरूद्दीन को गिरफ्तार किया था। एक संबंधित घटनाक्रम में निजामाबाद जिला पुलिस ने अकबरूद्दीन को आदिलाबाद जेल से हिरासत में लेकर उन्हें द्वितीय अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश किया। अदालत ने घृणा फैलाने वाले भाषण के मामले में उन्हें सात फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला निजामाबद द्वितीय टाउन पुलिस में दर्ज किया गया था। उन्हें बाद में आदिलाबाद जिला जेल में वापस ले जाया गया। उनके खिलाफ आदिलाबाद एवं निजामाबद के अलावा अन्य जिलों में भी मामले हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:07 AM
रश्दी ने बुकस्टोर चेन ‘लैंडमार्क’ का दौरा रद्द किया

नई दिल्ली। दीपा मेहता की फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद मशहूर लेखक सलमान रश्दी ने यहां के एक बुकस्टोर श्रृंखला ‘लैंडमार्क’ में जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है । फरवरी में रिलीज होने जा रही मेहता की फिल्म सलमान रश्दी के मशहूर उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ पर आधारित है । ‘लैंडमार्क’ के सीओओ आशुतोष पांडेय ने आज एक बयान में कहा, ‘अपने स्टोर में सलमान रश्दी और दीपा मेहता की मेजबानी करने में नाकाम रहने पर लैंडमार्क निराश है ।’ रश्दी और मेहता कल दक्षिण दिल्ली के एक मॉल में स्थित ‘लैंडमार्क’ की एक शाखा में जाने वाले थे। जानेमाने बुकस्टोर चेन ‘लैंडमार्क’ की ओर से इससे पहले जारी किए गए बयान में बुकर अवॉर्ड से नवाजे जा चुके रश्दी ने कहा था, ‘लैंडमार्क का दौरा करना और अपनी किताब ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के बारे में बातें करना अपने आप में एक खूबसूरत अहसास है । मेरी दोस्त दीपा मेहता ने इस पर एक फिल्म बनायी है ।’ रश्दी ने 1980 में ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ लिखी थी । साल 1981 में इस किताब को जेम्स टेट ब्लैक मेमोरियल और बुकर अवॉर्ड से नवाजा गया था ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:07 AM
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मांग के साथ शुरू हुआ जयपुर साहित्योत्सव

जयपुर। जयपुर साहित्योत्सव की शुरूआत कल यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पिछले साल इस साहित्योत्सव पर विवाद का साया रहा था जिसमें सलमान रुश्दी विरोध के चलते शामिल नहीं हो पाये थे। हालांकि इस बार भी यह आयोजन विवादों से अछूता नहीं रहा है। मुस्लिम और दक्षिणपंथी हिंदू संगठन अपने अपने मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन आयोजक संजॉय रॉय ने स्पष्ट किया कि वे किसी के दबाव में नहीं आएंगे। हिंदू संगठन जहां पाकिस्तानी लेखकों के साहित्योत्सव में शामिल होने के खिलाफ हैं वहीं मुस्लिम संगठन चाहते हैं कि पिछले साल सलमान रुश्दी की ‘सेटेनिक वर्सेस’ से अंशों का पाठन करने वाले चार लेखकों को आयोजन से दूर रखा जाना चाहिए। पिछले साल रुश्दी न सिर्फ साहित्योत्सव में शामिल नहीं हो पाये थे, उन्होंने भारत का दौरा ही रद्द कर दिया था। उन्होंने दिल्ली में कहा, ‘यह सांस्कृतिक आपातकाल है। यह अलग तरह का आपातकाल है।’ हालांकि आयोजकों ने विवादों को अपने उपर हावी नहीं होने देने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाकिस्तानी लेखकों के आने पर राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने आयोजन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा का वादा किया है। रॉय ने कहा, ‘हम विचारों के और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं। हम झुकने को तैयार नहीं हैं। हमारे पास एक उत्कृष्ट संविधान है और हमें इसके सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए। हम किसी संगठन को भारत के एजेंडे पर कब्जा नहीं करने दे सकते।’ उन्होंने कहा, ‘लेखक खुश करने के लिए नहीं लिखते। हमें उन्हें लिखने की आजादी देनी चाहिए।’ मैग्सायसाय पुरस्कार विजेता बंगाली लेखिका और मानवाधिकार कार्यकर्ता महाश्वेता देवी ने अपने व्याख्यान में आम आदमी के सपने देखने के अधिकार की हिमायत की। उन्होंने कहा कि सपने देखना लोगों का पहला बुनियादी अधिकार होना चाहिए। जीवन और साहित्य में यह मेरा संघर्ष, मेरा सपना है। कुछ मुस्लिम संगठनों ने साहित्योत्सव के आयोजकों को चेतावनी दी है कि रुश्दी की किताब के अंश पढकर ‘समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने वाले लेखकों को इसमें शामिल नहीं किया जाए। इनमें जीत थायिल, रुचिर जोशी, हरि कुंजरू और अमिताभ कुमार हैं। दीपा मेहता निर्देशित फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आये रुश्दी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि संस्कृति नया निशाना बन गयी है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आप जानते हैं कि लेखक, पेंटर, फिल्मकारों, विद्वानों के पास फौज, गिरोह या दबंग लड़के नहीं होते जिन्हें आप अपने उपन्यास या पेंटिंग या फिल्म के बचाव में सड़कों पर उतार सकें।’ दीपा की यह फिल्म इसी नाम के बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास पर आधारित है। उधर हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को लेकर कई दक्षिणपंथी संगठनों ने पाकिस्तानी लेखकों को साहित्योत्सव में बुलाने का विरोध किया है। आमंत्रित पाक लेखकों में मोहम्मद हनीफ, जमील अहमद, फहमिदा रियाज और पत्रकार शरमन उबैद चिनॉय हैं। राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने भी बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी की जरूरत पर जोर दिया। इस बीच 87 वर्षीय महाश्वेता देवी ने देश के वंचित तबकों की बात की और कहा कि इन वर्गों की संस्कृति और संघर्ष के बारे में वह लिखने का प्रयास करती रहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को जंगलों से निकाला गया। वे कहां जाएंगे? नक्सली हैं, जिनका अपराध यह है कि वे सपने देखने का साहस करते हैं। उन्हें सपने देखने का हक क्यों नहीं होना चाहिए। एक ही स्वीकार्य रास्ता हो सकता है और वह है मानवीयता। हमें सम्मान के साथ जीने के एक दूसरे के अधिकार को स्वीकार करना होगा।’ पुस्तक प्रेमियों के लिए महाकुंभ कहे जाने वाले इस आयोजन को सह निदेशक नमिता गोखले ने वटवृक्ष की संज्ञा दी जो फैलता जा रहा है। पिछले साल साहित्योत्सव में करीब 1,20,000 लोग आये थे और इस बार भी बड़ी संख्या में लोग यहां आ सकते हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:08 AM
वर्मा समिति की सिफारिशें लागू होना ‘तीसरी बडी क्रांति’ होगी : बेदी

जयपुर। किरण बेदी ने यहां ‘जयपुर साहित्य उत्सव’ में कहा कि दिल्ली में एक युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गठित न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति की सिफारिशें लागू होती है तो आजादी के बाद यह ‘तीसरी बड़ी क्राति’ होगी। किरण बेदी ने अन्ना हजारे, सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर मीडिया में प्रकाशित समाचार और प्रकाशित फोटों के संकलन पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण करने के बाद कहा कि अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए लोकपाल को लेकर शुरू किया आन्दोलन आजादी के बाद पहली बडी क्रान्ति थी, जिसमें युवाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। बेदी ने कहा कि दिल्ली में युवती के साथ पिछले दिनों हुई दुष्कर्म की घटना के बाद हुए आन्दोलन में महिलाओं सहित युवाओं ने भी हिस्सा लिया देश की दूसरी सबसे बडी क्रान्ति थी। पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब दिल्ली की घटना को लेकर न्यायमूर्ति जेसी वर्मा की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशे लागू होती है तो आजादी के बाद की यह तीसरी बडी क्रान्ति होगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:08 AM
बेटी का बलात्कार करने पर एक व्यक्ति को 10 साल का सश्रम कारावास

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष त्वरित अदालत ने बेटी का बलात्कार करने के मामले में एक व्यक्ति को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी। अदालत महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित की गयी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) टी आर नवल ने लड़की, अपराध के एकमात्र चश्मदीद गवाह उसके भाई के बयानों पर विश्वास करते हुए तिलक राज को कारावास की सजा सुनायी। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष के सभी सबूतों पर गौर कर एवं उनका विश्लेषण करते हुए यह अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सभी मौखिक एवं वैज्ञानिक सबूत यह साबित करते हैं कि आरोपी तिलक राज ने पीड़िता के साथ उसकी इच्छा के विपरीत यौन संबंध बनाया। अदालत ने तिलक राज पर 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया। पुलिस के अनुसार 25 नवंबर, 2011 को 14 वर्षीय पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी लापता है। दो दिन बाद उसकी मां उसके साथ थाने पहुंची। लड़की ने पुलिस को बताया कि जब उसकी मां कोलकाता चली गयी थी, तब उसके पिता तिलक राज ने उसका बलात्कार किया, जिसके बाद वह घर छोड़कर अपनी एक मित्र के पास चली गयी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:09 AM
धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमें

धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड की टीमें पांचवां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये कल यहां पहुंची तो क्रिकेट प्रेमियों ने पलक पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत किया। दोनों टीमें चार्टर्ड विमान से दोपहर बाद गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंची। इसके बाद वह पंचतारा आवासीय परिसर में चली गयी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों तथा पारंपरिक कन्नौरी पोशाक पहनकर आयी लड़कियों ने हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत किया। एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने होटल में टीमों की अगवानी की। यह पहला अवसर है जबकि यह पर्वतीय शहर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन करेगा। स्टेडियम 1317 मीटर की उंचाई पर स्थित है और उसके पास में धौलाधर की पहाड़ियां हैं। पहले यह मैच दिन रात्रि का था लेकिन शाम को कड़ाके की ठंड से बचने के लिये इसे सुबह नौ बजे शुरू करने का फैसला किया गया। मैच रविवार को खेला जाएगा। ठाकुर ने कहा, ‘यह इस छोटे से पर्वतीय शहर के लिये एतिहासिक दिन बनने जा रहा है।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य यहां टेस्ट मैच का आयोजन करवाना है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:09 AM
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा
कोयला ब्लाक आबंटन में अनियमितताएं हुईं

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि कोयला ब्लाक आबंटन मामले की अब तक की जांच से पता चला है कि सरकारी संसाधनों के आबंटन में सरकारी प्राधिकारियों ने अनियमितता की और इस समय करीब 300 कंपनियां उसकी जांच के दायरे में हैं। शीर्ष अदालत में दाखिल हलफनामे में जांच एजेन्सी ने कहा है कि वह 1993 से और विशेष रूप से 2006 से 2008 के दौरान कोयला आबंटन के मामले में प्रत्येक कंपनी के खिलाफ जांच की जा रही है। हलफनामे के अनुसार, ‘जांच एजेन्सी को पता चला है कि 1993 से ही कोयला ब्लाक आबंटन और खदानों के विकास के लिये ठेका देने तथा सरकार के अधीन वर्ग के तहत सार्वजनिक उपक्रमों के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने में अनियमिततायें हुयी हैं।’ हलफनामे में कहा गया है, ‘प्राधिकारियों ने कोयला मंत्रालय द्वारा सरकारी वितरण वर्ग के तहत आवंटित कोयला ब्लाक की खदानों के विकास के लिये ठेका देने में नियमों और प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।’ जांच एजेन्सी ने कहा है कि जांच ब्यूरो के निर्देशक ने करीब एक लाख 60 हजार पन्नों की सात सौ फाइलों की छानबीन के लिये जांचकर्ताओं का विशेष दल गठित किया है। हलफनामे में कहा गया, ‘संयुक्त उद्यम बनाने के लिये संबधित प्राधिकारियों ने पारदर्शी प्रणाली नहीं अपनायी और इस प्रक्रिया में अपेक्षित सावधानी नहीं बरती गयी। निजी पक्षों के साथ संयुक्त उद्यमों या खदानों के विकास के ठेके देने में कुछ लोक सेवकों के निहित स्वार्थ थे। यह भी संदेह है कि इस प्रक्रिया में कई निजी कंपनियों को अनावश्यक लाभ भी मिला है।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:10 AM
टेस्को ने भारत से खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नीति को स्पष्ट करने को कहा

दावोस। ब्रिटेन की खुदरा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेस्को ने यहां चल रही विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कुछ शर्तों को स्पष्ट करने की मांग हैं जो भारत ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में दुकानें खोलने वाली विदेशी कंपनियों पर लगाई हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘शर्मा ने टेस्को के अध्यक्ष रिचर्ड ब्राडबेंट से मुलाकात की जिन्होंने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति की शर्तों पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा।’ कहा जाता है कि शर्मा ने कंपनी को सभी किस्म की मदद का आश्वासन दिया। बयान में कहा गया, ‘शर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी विदेशी निवेशकों को सहायता प्रदान की जाएगी और कहा कि वे लिखित रूप से अपनी चिंता जाहिर करें ... साथ ही उन्होंने कहा कि यदि टेस्को परामर्श के लिए औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के पास अपना दल भेजना चाहती है तो सभी किस्म की मदद दी जाएगी।’ भारत ने बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रवेश करने वाली कंपनियों के लिए कुछ शर्तें तय की हैं जिसके तहत कम से कम 10 करोड़ डालर का निवेश करने वाली कपंनियों के लिए 50 फीसद हिस्सा भंडारण, रख-रखाव (बैकएंड) पर खर्च करना जरूरी होगा। इन कंपनियों को 30 फीसद उत्पाद सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों से खरीदने होंगे। शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी डियाजियो के मुख्य कार्यकारी पाल एस वाल्श ने भी शर्मा से मुलाकात की और उन्हें बताया कि डियाजियो भारतीय शराब के विदेश में विपणन के मौके तलाश रही है। वॉल्श ने भारत को बेहतरीन बाजार बताया और कहा कि वहां का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। इनके अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड के मुख्य कार्यकारी पीटर सैंड्स ने भी उनसे मुलाकात की।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:10 AM
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे वालमार्ट के खिलाफ आरोपों की जांच

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इन कथित आरोपों की जांच करेंगे कि रिटेल कंपनी वालमार्ट भारत में लाबिंग गतिविधियों में शामिल थी । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया । यह जानकारी सरकार के एक मंत्री ने दी । इस मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा हुआ था । विपक्षी दलों की आपत्तियों के बाद संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया था कि सरकार जांच के लिए तैयार है और जांच कोई सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे । इस बीच सूत्रों ने बताया कि लाबिंग गतिविधियों को लेकर हाल ही मीडिया खबरों की जांच होगी । साथ ही यह जांच भी की जाएगी कि वालमार्ट ने भारतीय कानून के खिलाफ भारत में कोई गतिविधि की या नहीं । कारोबारी हितों को आगे बढाने के लिए अपने पक्ष में मत कायम करने का प्रयास लाबिंग है । निगमित कार्य मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक जांच समिति बनने के तीन महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:11 AM
बांग्लादेश में पहला स्वदेशी युद्धपोत सेवा में शामिल, खरीदी जाएंगी पनडुब्बियां

ढाका। बांग्लादेश ने कल अपने पहले स्वदेशी युद्धपोत को सेवा में शामिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि उनका देश पनडुब्बियां खरीदेगा। युद्धपोत ‘बीएनएस पद्मा’ के जलावतरण समारोह में कहा, ‘इंशाअल्लाह हम आने वाली पीढी के लिए आधुनिक त्रि-आयामी नौसैन्य ताकत का निर्माण करेंगे। इसके जरिए हम युद्ध या आक्रमण के समय अपने समक्ष आने वाली समुद्री चुनौतियों से निपट सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी बढती आर्थिक एवं सैन्य गतिविधियों का क्षेत्र मालूम पड़ रहा है। मैं आशावान हूं कि हम वैश्विक समुद्री सुरक्षा में विशेष योगदान कर सकेंगे।’ हसीना ने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि बांग्लादेश कितनी पनडुब्बियां खरीदेगा और कहां से खरीदेगा। हालांकि खबरों में कहा गया है कि इस बारे में चीन के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि म्यामां के साथ समुद्री विवाद के समाधान से सुनिश्चित हुआ है कि बांग्लादेश का अपने समुद्री क्षेत्र में संप्रभुता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:12 AM
शाहजहां ने ताजमहल और माया ने पत्थरों पर बहाया पैसा : आजम खां

मेरठ। प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि मायावती के शासनकाल में ठीक उसी तरह से पत्थरों की मूर्ति बनाकर सरकारी खर्च किया, जिस तरह से शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में संगमरमर का ताजमहल तैयार किया था। आजम ने कहा कि शाहजहां के पुत्र ने सरकारी खजाने को खत्म होता देख उसका तख्ता पलटकर उसे बंदी बनाया था। इसी तरह से बसपा की सरकार का जनता ने तख्ता पलटने का कार्य किया है। किसी भी जीवित व्यक्ति की मूर्ति की स्थापना करना सही नहीं है। आजम खां आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘पढे बेटियां ... बढे बेटियां तथा हमारी बेटी उसका कल’ योजना के तहत 828 बालिकाओं को तीस...तीस हजार रूपये की धनराशि के चैक वितरण किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई समाज के उस वर्ग से है, जो बेटियों के साथ अन्याय करता है। आदिकाल में असभ्य समाज में बच्चा होने से पूर्व गड्ढा खोद दिया जाता था। लड़की होने पर उसे मार दिया जाता था। लेकिन उसका अपराध तो क्षम्य था, क्योंकि वह असभ्य थे। लेकिन आज पढे लिखे समाज में महिलाओं के गर्भ में पलने वाले बच्चों का लिंग परीक्षण कराया जाता है और उसकी हत्या किया जाना किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है और ऐसे अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिये।’ आजम ने कहा कि बच्चियां देश का भविष्य और समाज की धड़कन है। इसलिये उनकी परवरिश में कोई कमी नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा आगामी बजट में वह सभी पात्र बच्चियों को इस तरह की प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सके। उसका प्रावधान किया जायेगा। आजम ने कहा कि उन सरकार की प्राथमिकता जहां बच्चियों को प्रोत्साहित करने की है। वहीं गरीब व्यक्ति साइकिल रिक्शा की जगह मोटर रिक्शा भी प्रदान कराने की है। यह कार्य आगामी 5 वर्ष में अवश्य पूर्ण किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जेल चुंगी रोड़ स्थित नगर निगम की भूमि पर 11 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डा. राम मनोहर लोहिया आडिटोरियम, कम्युनिटी सेंटर, पार्क निर्माण का कार्य एवं ग्राम काशी स्थित नगर निगम की भूमि पर ही 75 लाख 43 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ईको पार्क का भी शिलान्यास किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:12 AM
साहित्य के महाकुंभ का आगाज
छाने लगा शब्दों का जादू, कविता-कहानी व गीत-गजलों पर बातें शुरू, दलाईलामा आए

जयपुर। राजधानी में गुरुवार को साहित्य के महाकुंभ का आगाज हो गया। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां डिग्गी पैलेस में दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रख्यात लेखिका महाश्वेता देवी व फेस्टिवल आयोजक संजय रॉय एवं देश-विदेश से आए साहित्यकारों सहित बड़ी तादाद में साहित्यप्रेमी मौजूद थे। पांच दिन के इस साहित्य फेस्टिवल में 174 सत्रों में लगभग पौने तीन सौ से अधिक लेखक, साहित्यकार, अदाकार, स्क्रिप्ट राइटर, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न विधाओं की नामी हस्तियां अपने अनुभव बांटेंगे और विभिन्न सत्रों में तय विषयों पर चर्चा करेंगे। फेस्टिवल के शुभारंभ के साथ ही किस्से-कहानियों व गीत-गजलों पर बातें शुरू हो गर्इं। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा भी गुरुवार को लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने साहित्य उत्सव में देश-विदेश से आए साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों का आह्वान किया कि वे मंथन करें कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भावनाओं को आहत न होने के बीच किस तरह से संतुलन कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि यह उत्सव अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का सुनहरा मौका है। आल्वा ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्रों में हलचल है कि युवा वर्ग बदलाव चाहता है। इन स्थितियों में यहां आए सभी चिंतक वर्तमान की चुनौतियों व सुदृढ़ भविष्य के लिए किए जाने वाले कार्योंं पर गहन चिंतन-मनन करें। उन्होंने लेखकों से कहा कि वे समाज के सामने आ रहीं चुनौतियों पर चर्चा कर उनका समाधान भी सुझाएं। उन्होंने कहा कि हमें समाज में मानवीय पहलुओं को बनाए रखना होगा। इसके लिए हरसंभव प्रयास भी करने होंगे जिसमें सभी लोगों की भागीदारी की जरूरत है। फेस्टिवल आयोजक संजय रॉय ने कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए उन्हें राज्य सरकार और पुलिस से पूरा सहयोग मिला है। सहयोग के लिए रॉय ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। रॉय ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि पिछली बातों को भूल जाएं और आगे के बारे में सोचें। इस बार सरकार किसी तरह का व्यवधान पैदा नहीं होने देगी। उल्लेखनीय है कि पिछली बार विवादित लेखक सलमान रूश्दी को बुलाने पर भारी विवाद हुआ था। मुस्लिम संगठनों के विरोध के चलते न तो रूश्दी साहित्य उत्सव में आए और न ही उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। फेस्टिवल में चार साहित्यकारों द्वारा रूश्दी की प्रतिबंधित पुस्तक सेटेनिक वर्सेज के अंश पढ़ने से विवाद ज्यादा बढ़ गया था। फेस्टिवल की शुरुआत से पहले बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष प्रार्थना की। इससे डिग्गी पैलेस का माहौल आध्यात्मिक हो गया। इसके बाद नाथूसिंह गु्रप के कलाकारों ने राजस्थानी लोकवाद्यों के संगम के साथ साहित्य के महाकुंभ का आगाज किया। शंख बजने के साथ ढोल, नगाड़ा, टामक व ताशे गूंजने लगे। इसके बाद एमजीडी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाया। पदमविभूषण व पदमश्री सहित अनेक सम्मानों से नवाजी जा चुकी महाश्वेता देवी ने अपने आत्मीय भावों के साथ ओ टू लाइव अगेन विषय पर उद्घाटन संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि बचपन में उनके माता-पिता उन्हें नहीं समझ पाते थे। बड़ी होने पर साहित्य से जुड़ाव हुआ। कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी। लिखना शुरू हुआ। लिखने से पहले सब चीज को जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने दिमाग को खुला रखती। चीज को पूरी तरह जांचती, फिर लिखने के बारे में सोचती। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने साहित्य उत्सव के शुभारंभ के बाद एक विशेष सत्र में बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास किताबें हैं, वे उनका समुचित उपयोग नहीं करते हैं और जिनके के पास किताबें खरीदने की व्यवस्था नहीं है वे किताबें पढ़ने के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि समर्थ बच्चे, गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। इससे समाज में सभी बच्चों को समान अवसर मिल सकेंगे। इस मौके पर राज्यपाल को लंदन के लेखक क्रिस्टोफर लायड ने अपनी नव प्रकाशित पुस्तक ‘स्टोरी आॅफ यूनिवर्स‘ की प्रति भेंट की। आल्वा ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को एक जगह बैठाकर संवाद कराना सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों में सामाजिक-आर्थिक अंतर दूर हो सकेगा और उनके बीच आत्मीय संबंध भी बढेंगे। लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार सुनील दा गंगोपाध्याय को गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फेस्टिवल के पहले दिन आयोजित रिमेम्बरिंग सुनील दा के सत्र में शर्मिला ने उनके साहित्य के कुछ अंश पढ़ने के साथ ही उनकी कविता नीरा को स्वर दिए। इस सत्र में शर्मिला टैगोर के साथ लेखिका अरुणा चक्रवर्ती, साहित्यकार अरुनव सिन्हा और अनुवादक अमित चौधरी भी शामिल थे। सत्र का संचालन लेखिका मालाश्री लाल ने किया। सुनील दा पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत कर चुके थे और इस बार भी उन्होंने जयपुर आने का आमंत्रण स्वीकारा था लेकिन पिछले महीने उनका निधन हो गया। उनकी याद में विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र के आखिर में सुनील दा पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:13 AM
डाक्टरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म से इन्कार करने पर तनाव

जगदलपुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में कल बलात्कार के बाद महिला कर्मचारी की हत्या के मामले में डाक्टरों द्वारा गैगरेप से इंकार किए जाने के बाद मामला गर्मा गया है। मृतका के परिजनों सहित बस्ती वासियों ने कल शव को भैरमगढ कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को बचाने समूचे मामले की लीपापोती की जा रही है। इधर बलात्कार एवं हत्या के विरोध में आज कांग्रेस ने भैरमगढ बंद का आव्हान किया जो पूर्णत: सफल रहा। मृतका के पिता इतवारीराम नाग समेत अन्य परिजनों ने बताया कि मृतका के शरीर पर नोंचने खरोंचने के अनेक निशान मौजूद है। मृतका के शरीर पर कपडे भी नहीं थे जिसे बाद में पहनाया गया है। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व ही लडकी के साथ कतिपय युवकों ने छेडखानी की थी। तब उसके चिल्लाए जाने के बाद गांव वालों ने उन युवको की जमकर पिटाई भी की थी। इस प्रकरण की सूचना थाने में भी दी गयी थी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:13 AM
भारत को एमएफएन का दर्जा देने के लिए काम कर रहा है पाक : मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत को व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने पर काम कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि वह इस बारे में अंतिम निर्णय सभी संबद्धपक्षों तथा देश हितों को प्राथमिकता देते हुए लिया जाएगा। संसद के उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान वाणिज्य राज्यमंत्री अब्बास खान अफरीदी ने कहा कि भारत को एमएफएन का दर्जा देने के लिए काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय सभी अंशधारकों तथा देशहित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। पाकिस्तान पहले ही नकारात्मक सूची को समाप्त करने और भारत को एमएफएन का दर्जा देने के लिये तय 31 दिसंबर की समयसीमा में यह काम पूरा नहीं कर पाया। उसके बाद पाकिस्तान सरकार के कई मंत्री कह चुके हैं कि इस कदम में देरी इसलिए हो रही है ताकि आपत्ति जताने वाले उद्योगों से विचार विमर्श किया जा सके। मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच शांति वार्ता दो साल के अंतराल के बाद 2011 में शुरू हुई थी। उसके बाद से दोनों देशों व्यापारिक रिश्तों को सामान्य करने के लिए कई कदम उठा चुके हैं। हाल में हुई वार्ता में दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को 2014 तक छह अरब डालर तक पहुंचाने पर सहमत हुए। अभी भारत-पाकिस्तान व्यापार 2 अरब डालर का है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:14 AM
हारकर भी जीत गई स्टीफंस

मेलबोर्न। अमेरिका की युवा टेनिस खिलाडी स्लोएन स्टीफंस को भले ही आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाडी विक्टोरिया अजारेका के खिलाफ हार का सामना करना पडा लेकिन उन्होने अपनी खेल भावना का परिचय देकर सबका दिल जीत लिया। बेलारूस की अजारेका ने मैच तो जीत लिया लेकिन वह इस दौरान बाएं घुटने और दायीं पसली की चोट से परेशान रहीं। मैच के अंतिम क्षणो में जब अजारेका 5-3 पर मैच अंक के लिए सर्विस कर रही थीं, तो स्टीफंस ने पांच मैच अंक बचाए। इसके बाद अजारेका ने दस मिनट तक अपना इलाज कराया और फिर मैच खेलने के लिए उतरी। टेनिस के जानकारो और पूर्व खिलाडियो ने अजारेका की इस हरकत की आलोचना की है। लेकिन मैच के बाद जब स्टीफंस से इस संबंध में उनकी राय पूछी गयी तो 19 वर्षीय अमेरिकी खिलाडी ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होने नियमित मेडिकल टाइमआउट लिया है। विका की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। मैं हार के लिए इसे बहाना नहीं बना सकती। स्टीफंस ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल मे हमवतन और 15 बार की ग्रैड स्लेम चैपियन सेरेना विलियम्स को हराकर तहलका मचाया था। उन्होने कहा, विका मेरी अच्छी दोस्त है और मुझे उम्मीद है कि वह खिताब जीतने में सफल रहेगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:14 AM
महामंडलेश्वर मातुश्री स्वामी निर्भयानंद पुरी निरंजनी अखाडे की महामंडलेश्वर बनीं

कुंभनगर (इलाहाबाद)। परमधाम की महिला महन्त मातुश्री निर्भयानन्द पुरी कल श्रीपंचायती निरंजनी अखाडे की महामंडलेश्वर बन गयीं। महिला सन्त निर्भयानन्द पुरी श्रीअद्वैत स्वरुप सन्यास आश्रम श्रीगुरू गद्दी परमधाम दातव्य न्यास की अध्यक्ष हैं। परमधाम की गद्दी पर सन्यास दीक्षा पाने वाली इन महिला सन्त का कल महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया गया । स्वामी निर्भयानन्द पुरी के इस पद पर पट्टाभिषेक के बाद निरंजनी अखाडे में छह महिला महामंडलेश्वर हो गयीं हैं। निरंजनी अखाडे में अभी तक पांच महिला सन्त महामंडलेश्वर के पद पर आसीन थीं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:16 AM
बलात्कार पीडिता ने अदालत में आत्महत्या का प्रयास किया :cry:

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत में कल शाम एक बलात्कार पीडिता ने पिछले छह वर्ष से न्याय नहीं मिलने में देरी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस लडकी के साथ उसके नियोक्ता और सहयोगियो ने अप्रैल 2007 में कथित बलात्कार किया था और तभी से वह न्याय की प्रतीक्षा कर रही थी, लेकिन हर बार तारीख पर तारीख मिलने से वह बहुत दुखी थी। कल भी वह जब अपने मामले की सुनवाई के लिए अदालत में आई, तो मामले की सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी गई, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठी और जोर जोर से चिल्लाने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने ही कीटनाशक की बोतल पी गई। उसे शहर के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:18 AM
आखिरी इम्तेहान में प्रथम श्रेणी में पास हुई सामूहिक बलात्कार शिकार लड़की

बलिया। पूरे देश को झकझोरने वाले दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार हुई लड़की अपनी जिंदगी के आखिरी तालीमी इम्तेहान में प्रथम श्रेणी में पास हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गढवाल विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी की परीक्षा के आज घोषित परिणाम में दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की शिकार हुई लड़की को 73 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसे फिजियोथेरेपी के कुल छह पर्चों के पूर्णांक 1100 में से 800 अंक प्राप्त हुए हैं। परिजन के तमाम त्याग और अरमानों के बोझ तले डाक्टर बनने का सपना पाल रही उस लड़की के दादा ने ‘भाषा’ से बातचीत में अपनी पौत्री के परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की लेकिन अगले ही पल उनका गला भर आया और कहा कि उनकी पोती अगर जिंदा होती तो यह नतीजा उसके लिये कितना सुखद होता, इसकी कल्पना ही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी पौत्री बहुत मेधावी थी और परीक्षा परिणाम से यह साबित भी हुआ है। वह विज्ञान पढना चाहती थी लेकिन आर्थिक तंगी के कारण जब उसके पिता ने उसे वाणिज्य पढने को कहा तो वह फूट-फूटकर रोई थी। उसकी जिद के कारण उसे विज्ञान की पढाई कराने के लिये उसके ननिहाल से मिली जमीन भी बेच दी गयी थी। लड़की के भाई ने भी टेलीफोन पर बातचीत में अपनी बहन के परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह डाक्टर बनना चाहती थी और लगन से पढाई कर रही थी, लेकिन गत 16 दिसम्बर को दिल्ली में एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार के बाद सिंगापुर में जिंदगी की जंग हारने के साथ ही वक्त के जालिम हाथों ने उसकी उम्मीदें तोड़ डालीं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:18 AM
स्कूल जाते समय नाबालिग के साथ गैंग रेप

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले मे तीन दिन पहले माडी पनवा गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ दो व्यक्तियो ने सामूहिक दुष्कर्म किया । पुलिस ने आज दुष्कर्म के आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमे से एक गुरसेवक को गिरफतार कर लिया है और दूसरा फरार है ।उसकी तलाश जारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 2।जनवरी की है जब पीड़िता अपने स्कूल जा रही थी तो ये दोनो दुराचारी उसे जबरन उठाकर कहीं ले गये और उसे हवस का शिकार बनाया । लड़की ने सारी घटना अपने परिवार वालो को बतायी । उन्होने पुलिस मे गैगरेप की शिकायत दर्ज करायी जिस पर यह कार्रवाई की गई ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:52 AM
हेडली के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाना जारी रखेगा भारत

नई दिल्ली। भारत ने आज कहा कि वह मुम्बई हमले के मामले में अमेरिकी अदालत से मौत की सजा से बचे लश्कर ए तय्यबा के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली के प्रत्यर्पण के लिए लगातार दबाव बनाता रहेगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार हेडली को सुनाई गई सजा से ‘थोड़ा निराश’ है तथा 52 वर्षीय इस दोषी को ‘कठोरतम सजा’ मिलनी चाहिए थी। हेडली को अमेरिकी अदालत ने कल 35 साल कैद की सजा सुनाई थी। खुर्शीद ने हेडली पर भारत में मुकदमा चलाए जाने की मांग पर जोर देते हुए कहा कि संभवत: उसे इस देश में ‘गंभीर एवं कठोर सजा मिलेगी।’ उन्होंने हालांकि, कहा कि हेडली को सुनाई गई सजा एक ‘शुरुआत’ है। विदेश मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि 35 साल की सजा और न्यायाधीश ने जो कहा, वह एक शुरुआत है। हम समझते हैं कि अमेरिका की अपनी कानूनी प्रक्रियाएं हैं, लेकिन फिर भी हम उसका (हेडली) प्रत्यर्पण कराने के अपने आग्रह पर कायम हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:53 AM
हेडली को मृत्युदंड मिले : आर के सिंह

नई दिल्ली। लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी डेविड हेडली को मिली सजा पर ‘निराशा’ व्यक्त करते हुए भारत ने आज कहा कि वह चाहता है कि हेडली को मृत्युदंड मिले। केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हम चाहते हैं कि हेडली को सजा ए मौत मिले। मुंबई आतंकी हमले में शामिल अन्य लोगों को भी मृत्युदंड मिले। इस हमले में 166 लोग मारे गए। हम मृत्युदंड दिए जाने की मांग पर कायम रहेंगे। हेडली को अमेरिका की एक अदालत ने 35 साल के कारावास की सजा सुनाई है। ये सजा उसे मुंबई में 2008 के आतंकी हमले की साजिश में मदद के लिए दी गई है। गृह सचिव ने कहा कि भारत हेडली के प्रत्यर्पण की मांग करता रहेगा, क्योंकि भारत को प्रत्यर्पण नहीं करने का समझौता अमेरिका और हेडली के बीच हुआ है, न कि भारत के साथ। उन्होंने कहा कि हेडली केवल मुंबई हमले के मामले में ही नहीं, बल्कि अन्य कई मामलों में वांछित है। इनमें भारत में अन्य जगहों पर हमले की साजिश रचना शामिल है। सिंह ने कहा कि जहां तक सजा का सवाल है, मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में शामिल सभी लोगों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। मुंबई हमले में आईएसआई के लोगों के शामिल होने के बारे में सवाल किए जाने पर सिंह ने कहा कि भारत ने साजिशकर्ताओं के बारे में पाकिस्तान को पर्याप्त सबूत दे दिए हैं और अब ये जिम्मेदारी पाकिस्तान की है कि वह साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने अमेरिकी अदालत के फैसले पर निराशा का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि हेडली पर भारत में मुकदमा चलना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने मांग की कि हेडली का भारत में प्रत्यर्पण होना चाहिए और उस पर भारतीय कानूनों के तहत मुकदमा चले और उसे मृत्युदंड दिया जाए। अमेरिकी जिला न्यायाधीश हैरी लीनेनवेबर ने कल कहा कि हेडली को मौत की सजा देना कहीं ज्यादा आसान था और वह उसी का पात्र भी है। ‘मिस्टर हेडली आतंकवादी है।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:53 AM
हेडली को भारत प्रत्यर्पित कर जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाए : राहुल भट्ट

मुंबई। फिटनेस ट्रेनर राहुल भट्ट का कहना है कि डेविड हेडली को 35 साल की सजा नाकाफी है और उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाए और जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाए। गौरतलब है कि 26/11 हमले की साजिश रचने वाले हेडली से नजदीकियों को लेकर अभिनेता बनने का ख्वाब देखने वाले राहुल शक के घेरे में रहे हैं। राहुल फिल्मकार महेश भट्ट के बेटे हैं और हेडली के साथ उसकी दोस्ती थी। राहुल ने कहा कि जेल की सजा नाकाफी है। हेडली को भारत प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए और मुंबई में उस पर मुकदमा होना चाहिए। उसे भारतीय जेल में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं उसे अमेरिकी डेविड कोलमेन हेडली के तौर पर जानता हूं, जिसे बच्चों, कुत्तों, भारत की हर चीज से प्यार था। दाउद गिलानी के तौर पर नहीं। उसके व्यक्तित्व का दूसरा पहलू मैं नहीं जान पाया। राहुल ने याद करते हुए कहा कि कैसे उसने एक बार हेडली को ‘सीआईए एजेंट’ कहा, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आया। हेडली को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को लेकर अमेरिका रवैये की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि मैं जानता हूं कि अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है। यह अमेरिका का ढोंग है ... एक तरफ अमेरिका कहता है कि आतंक के खिलाफ अभियान में वह भारत के साथ सहयोग करना चाहता है, तो दूसरी ओर वह उसे प्रत्यर्पित नहीं करना चाहता।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:05 AM
अब बदल गया हूं, किए पर पछतावा है: हेडली

वाशिंगटन। लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली ने अपनी सजा को कम करने के लिए आखिरी हथियार ‘पश्चाताप’ को बनाया। उसने न्यायाधीश के नाम एक भावनात्मक पत्र लिख कर दावा किया कि अब बदल गया है और अतीत की करतूतों को लेकर उसे दुख है। शिकागो में अमेरिकी न्यायाधीश हैरी डी लेनेनवेबर ने इस पत्र को हासिल किया और हेडली से कहा कि उसके अतीत के रिकार्ड को देखते हुए उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल है। हेडली के वकील रॉबर्ट सीडर ने संवाददाताओं को बताया कि हेडली ने न्यायाधीश को दिए पत्र में ग्लानि प्रकट की और उसने स्पष्ट किया कि अतीत को लेकर वह कितना खेद महसूस कर रहा है। न्यायाधीश ने कहा कि मुझे हेडली पर उस स्थिति में कोई भरोसा नहीं है जब वह कहता है कि बदल चुका है। मेरा मानना है कि हेडली से लोगों की सुरक्षा करना मेरा कर्र्तव्य है। यह भी सुनिश्चित करना है कि वह आगे किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं हो सके। शिकागो अदालत के न्यायाधीश ने कल 52 साल के हेडली को 35 साल की सजा सुनाई। रिहाई के पांच साल तक बाद भी वह निगरानी में रहेगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:05 AM
हेडली को उचित ढंग से मिली लंबी सजा: सीनेटर

शिकागो। अमेरिका की एक वरिष्ठ सीनेटर ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली की जांच और मुकदमे से उसे उचित ढंग से लंबी सजा मिली है। सीनेट की खुफिया समिति की प्रमुख सीनेटर डियानी फेनस्टेन ने कहा कि मैंने हेडली के मामले पर नजर रखी थी। मेरा मानना है कि इस मामले की जांच और मुकदमे के बाद उचित रूप से लंबी सजा मिली है। यह महत्वपूर्ण खुफिया मामला है। शिकागो में अमेरिकी न्यायाधीश हैरी लेनेनवेबर ने कल 52 साल के हेडली को 35 साल की सजा सुनाई। रिहाई के पांच साल तक बाद भी वह निगरानी में रहेगा। हेडली को मुंबई हमले की साजिश रचने और डेनमार्क के एक अखबार के दफ्तर पर आतंकी हमले की साजिश में भूमिका सहित आतंकवाद के कई मामलों में दोषी पाया गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:06 AM
हेडली के प्रत्यर्पण की संभावना बरकरार

शिकागो। मुंबई हमले की साजिश में प्रमुख सूत्रधार रहे पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली को सजा सुनाए जाने के बावजूद उसे भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना बनी हुई है। अमेरिका के एक एटॉर्नी की मानें तो हेडली सरकारी पक्ष के साथ अपने समझौते से मुकरता है, तो लश्कर ए तैयबा के इस पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी को अब भी भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी गैरी एस शैपिरो ने संवाददाताओं से कहा कि यदि हेडली भविष्य की किसी जांच में अमेरिका सरकार या किसी विदेशी सरकार का सहयोग नहीं करता है और वह अपने वायदे से मुकरता है, तो यह अपराध कबूल करते समय अमेरिका सरकार के साथ उसके द्वारा किए गए समझौते का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में उसके द्वारा किया गया समझौता (जिसके तहत उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता) खत्म हो जाएगा । इसके बाद हेडली भारत-अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के दायरे में आ सकता है । शैपिरो ने कहा कि समझौता कहता है कि यदि वह (हेडली) सहयोग नहीं करता है या उसका सहयोगपूर्ण से कम है और वह सच्चा नहीं बना रहता है, तो समूचा आग्रह समझौता खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है । अटॉर्नी ने कहा कि आग्रह समझौते के कारण उसे उन अपराधों के लिए भारत को प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता, जिनमें वह यहां दोषी साबित हुआ है, लेकिन यदि उसका आग्रह समझौता अमान्य हो जाता है, तो उसे प्रत्यर्पित न करने का हमारा समझौता भी अमान्य हो जाएगा। शैपिरो ने कहा कि उसे उनके साथ सहयोग करना होगा, जिनके साथ सहयोग करने के लिए हम उससे कहेंगे। यदि वह ऐसा करने में विफल रहता है और इसे पूरी ईमानदारी तथा पूर्णता के साथ नहीं करता है, तो हमारे पास उसके आग्रह समझौते को खत्म करने का विकल्प है। यदि हम आग्रह समझौते को अमान्य कर देते हैं, तो फिर उसे उसके अपराध के लिए वह पूरा दंड मिलेगा, जो उसे सहयोग न करने पर दिया जाता। इस कारण उसके लिए सहयोग करना और इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाना बेहद जरूरी है। हेडली को मुम्बई में हुए आतंकी हमलों और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले की योजना में उसकी भूमिका के लिए गुरुवार को 35 साल कैद की सजा सुनाई गई। उसने अपनी सजा को कम करने के लिए आखिरी हथियार ‘पश्चाताप’ को बनाया। उसने न्यायाधीश के नाम एक भावनात्मक पत्र लिखकर दावा किया कि अब बदल गया है और अतीत की करतूतों को लेकर उसे दुख है। शिकागो में अमेरिकी न्यायाधीश लेनेनवेबर ने इस पत्र को हासिल किया और हेडली से कहा कि उसके अतीत के रिकार्ड को देखते हुए उस पर भरोसा कर पाना मुश्किल है। न्यायाधीश ने कहा कि मुझे हेडली पर उस स्थिति में कोई भरोसा नहीं है जब वह कहता है कि बदल चुका है। मेरा मानना है कि हेडली से लोगों की सुरक्षा करना मेरा कर्र्तव्य है। यह भी सुनिश्चित करना है कि वह आगे किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं हो सके। हेडली ने मार्च 2010 में सभी 12 आरोपों में गुनाह कबूल कर लिया था । उसे अक्तूबर 2009 में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह अमेरिका छोड़ने वाला था। गिरफ्तारी के तत्काल बाद हेडली ने अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग शुरू कर दिया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:07 AM
आतंकवादियों का मनोबल तोड़ेगी हेडली की सजा

शिकागो। अमेरिका के संघीय अभियोजक ने लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली को सुनाई गई 35 साल की सजा पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह अदालती निर्णय जघन्य अपराध और भविष्य में आतंकवादियों से सहयोग के लिए प्रोत्साहन के बीच संतुलन है। कार्यवाहक अमेरिकी एटॉर्नी गैरी एस शैपिरो ने संवाददाताओं से कहा कि शिकागो में सुनाई गई यह सजा हमारे लिए अपराध की भयावह प्रवृत्ति और आतंकवाद को लेकर भविष्य की जांच के बीच संतुलन है। यह उस स्थिति में महत्वपूर्ण है जब हम किसी से सहयोग के लिए संपर्क करते हैं। इसी से जुड़ा संतुलन है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमने 30 से 35 साल की सजा की अनुशंसा की थी। हमारा मानना है कि सजा की अवधि लंबी होगी, तो डेविड हेडली 78-79 साल की उम्र से पहले जेल से बाहर नहीं आ सकेगा, परंतु इसके बाद उसके पास कुछ सार्थक जीवन जीने का मौका है। इसी तरह के प्रोत्साहन की जरूरत है, जिसका इस्तेमाल भविष्य के सहयोग के लिए करने की जरूरत है। शिकागो में अमेरिकी न्यायाधीश हैरी लेनेनवेबर ने कल 52 साल के हेडली को 35 साल की सजा सुनाई। रिहाई के पांच साल तक बाद भी वह निगरानी में रहेगा। हेडली को मुंबई हमले की साजिश रचने और डेनमार्क के एक अखबार के दफ्तर पर आतंकी हमले की साजिश में भूमिका सहित आतंकवाद के कई मामलों में दोषी पाया गया। फिलहाल हेडली के लिए कोई पेरोल नहीं है और उसे पेरोल के लिए सजा का कम से कम 85 फीसदी वक्त जेल में बिताना होगा। शैपिरो ने कहा कि मुंबई हमले को लेकर मुंबई के लोगों, भारत की जनता, अमेरिका की जनता और मारे गए लोगों तथा घायलों से जुड़े दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि पेशेवर कानून प्रवर्तन अधिकारी के तौर पर आपको देखना पड़ता है कि किस तरह सहयोग है। कभी-कभी यह सहयोग अस्वीकार्य होगा। मेरा मतलब तहव्वुर राणा के खिलाफ डेविड हेडली के बयान देने सम्बंधी सहयोग से नहीं है। मैं खुफिया जानकारी के बारे में बात कर रहा हूं। मैं उस जानकारी के बारे में बात कर रहा हूं जिसके जरिए दूसरे अभियुक्तों को आरोप तय किए जा सकते हैं। मैं उस स्थिति को ध्यान में रखकर बात कर रहा हूं जब ईश्वर न करे कि फिर से मुुंबई हमला या कोपेनहेगन हो तथा हम इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हों। हमारा खुफिया तंत्र कितना भी उम्दा हो और हमारी तकनीक कितनी भी अत्याधुनिक हो, हमें गवाहों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में गवाह हासिल करने का यही एक तरीका है कि उन्हें मुकदमे से खतरा दिखाया जाए और सूचना के लिए उन्हें कुछ वास्तविक प्रोत्साहन की पेशकश की जाए। शैपिरो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर यह आतंकवाद का मामला था। आतंकवाद के मामले में आप जितने भी सहयोग करने वालों को एकत्र कर लें, वह छोटा ही लगेगा। मुंबई और कोपेनहेगन के अपराध अब भी जांच के दायरे में हैं तथा अब भी लोगों का मानना है कि उन पहलुओं पर जांच की जरूरत है, जिनके बारे में हम बात नहीं करते। शैपिरो ने इस बारे में कोई सूचना विशेष मुहैया नहीं कराई कि हेडली के सहयोग से क्या निकलकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम सभी का मानना है कि हेडली की सूचना से मुंबई हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों को अभ्यारोपित करने में मदद मिली। हमारा मानना है कि सूचना बहुत उपयोगी रही। हम यह भी मानते हैं कि इससे कई देशों को मदद मिली।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:07 AM
अमेरिका को यकीन : मुंबई हमलों के अन्य छह आरोपी भी आएंगे न्याय के कठघरे में

शिकागो। अमेरिका ने कहा है कि वह मुंबई हमले के अन्य छह आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के नेता भी शामिल हैं। मुम्बई हमलों के मामले में शिकागो की अदालत द्वारा डेविड हेडली को 35 वर्ष कैद की सजा सुनाए जाने के बाद कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी गैरी एस शैपिरो ने संवाददाताओं से कहा कि वे भगोड़े हैं। अगर हम उन तक कभी पहुंच पाए, तो यकीनन उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे अथवा जिस देश में गिरफ्तार होंगे, वहां से उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित कराने की कोशिश करेंगे, ताकि यहां उन पर मुकदमा चलाया जा सके। तहव्वुर राणा और हेडली के अतिरिक्त इस मामले में जिन छह अन्य लोगों के नाम हैं, उनमें इलियास कश्मीरी, अब्दुर रहमान हाशिम सईद उर्फ पाशा, साजिद मीर, अबू काहफा, मजहर इकबाल और मेजर इकबाल शामिल हैं। राणा को पिछले सप्ताह सजा सुनाई गई थी, जबकि हेडली को सजा कल ही सुनाई गई है। इन आरोपियों में से एक आरोपी इलियास कश्मीरी के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने की खबर है, जबकि पांच अन्य के पाकिस्तान में होने की खबरें हैं। शैपिरो ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि ये सब बेकार की कोशिशें हैं और अमेरिकी सरकार कभी इन भगोड़ों को पकड़ नहीं पाएगी, लेकिन आप यह सब पंद्रह साल पहले कोलंबिया में मादक पदार्थ माफियाओं के बारे में भी कह सकते थे, दस साल पहले मेक्सिको के मादक पदार्थ समूहों के सदस्यों के बारे में भी कह सकते थे, लेकिन इन देशों में तेजी से बदलाव आया और हमने वहां के कई दोषियों को अमेरिका प्रत्यर्पित कराया। इसलिए हमें उम्मीद है कि हम उन पर मुकदमा चला सकते हैं। इसके लिए हम उनकी खोज में लगे हैं। एक प्रश्न के जवाब में शैपिरो ने कहा कि हमारी जांच से क्या नतीजे निकलेंगे इसके बारे कोई पूर्व धारणा न बनाते हुए हम जांच में लगे हैं। एफबीआई की ओर से शिकागो अदालत में 21 अप्रैल 2011 को दाखिल आरोप पत्र के अनुसार, साजिद मीर पाकिस्तान का निवासी है और लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है। मीर को हेडली और उन अन्य मुख्य आतंकियों का आका माना जाता है, जिन्हें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमलों के लिए योजना बनाने, तैयारी करने और हमलों को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था । पाकिस्तान निवासी अबू काहफा भी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है और उसने आतंकी हमलों के लिए आतंकियों को प्रशिक्षित किया था। अन्य आरोपी मजहर इकबाल भी पाकिस्तान का निवासी है और वह लश्कर-ए-तैयबा के कमांडारों में से एक था। एफबीआई ने अपने दूसरे अभ्यारोपण में कहा कि ‘मेजर इकबाल’ के नाम से पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए हमलों की योजना बनाने और इसके लिए धन उपलब्ध कराने का काम किया। प्रोपब्लिका की खबर के अनुसार, मेजर इकबाल आईएसआई का सेवारत अधिकारी है और हेडली का आका था । ऐसा पहली बार है जब अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान के किसी सेवारत खुफिया अधिकारी पर आतंकवाद से जुड़े होने का आरोप लगाया है। इसमें कहा गया कि मेजर इकबाल पर मुंबई हमले में मारे गए छह अमेरिकी नागरिकों की हत्या का आरोप है। अमेरिका की ओर से बार-बार उसकी गिरफ्तारी के अनुरोध को पाकिस्तान ठुकरा चुका है। प्रोपब्लिका ने कल लिखा कि पश्चिमी और भारतीय अधिकारियों के अनुसार, मेजर इकबाल अभी भी आईएसआई का अधिकारी है। मुंबई हमलों के दौरान टेलीफोन पर निर्देश देने वाला साजिद मीर अभी भी आतंकी संगठन चला रहा है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, कश्मीरी को दो मामलों में अभ्यारोपित किया गया । इनमें से एक ‘डेनमार्क में हत्या और लोगों को घायल करने की साजिश रचने’ और ‘डेनमार्क में आतंकवाद फैलाने के लिए साजो सामान उपलब्ध कराने का षड्यंत्र रचना’ शामिल है। अब्दुर रहमान हाशिम सईद को दो मामलों में, जबकि साजिद मीर को 12 मामलों में अभ्यारोपित किया गया। अबू काहफा को 10, मजहर इकबाल को भी 10 और मेजर इकबाल को आठ मामलों में अभ्यारोपित किया गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:11 AM
हेडली को सरकारी गवाह बनाया जाए : निकम

मुंबई। डेविड हेडली को 35 साल की सजा को अपर्याप्त बताते हुए 26-11 मामले में भारत के विशेष अधिवक्ता उज्ज्वल निकम ने कहा कि हेडली को इस मामले में सरकारी गवाह बना देना चाहिए, ताकि गुनाहगारों को सजा मिल सके। निकम ने बताया कि यह अहम है कि हेडली ने सजा को लेकर किए गए समझौते में स्वीकार किया था कि वह 26/11 आतंकी हमले में अमेरिका की ओर से गवाही देगा। अब पाकिस्तान को हेडली को 26/11 मामले में अभियुक्त बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसे सरकारी गवाह बनाना चाहिये और वीडियो लिंक के जरिए उसका बयान दर्ज करना चाहिए। निकम ने बताया कि पाकिस्तान हमेशा कहता आया है कि लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ उसके पास सबूत नहीं है, परंतु अजमल कसाब ने अपने बयान में सईद का नाम लिया था। निकम के अनुसार हेडली ने 26/11 की साजिश में अपनी भूमिका कबूल की है। हेडली का साक्ष्य बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनियाभर में भय पैदा करने के इरादे से मुंबई में नरसंहार की योजना लश्कर ए तैयबा की योजना को पूरा करने के लिये उसने इसके प्रमुख नेताओं से बात की होगी। उन्होंने कहा कि हेडली ने अमेरिकी अधिकारियों को सनसनीखेज जानकारी मुहैया करायी है और अब उन पर निर्भर है कि वह 26/11 हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पाकिस्तान पर दबाव बनायें। निकम ने बताया कि अमेरिकी कानून के अनुसार यदि किसी दोषी के साथ सजा को लेकर समझौता किया जाता है तो दोनों पक्षों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:11 AM
हेडली को दिया जाए मृत्युदंड: भाजपा
35 साल के कारावास की सजा को ‘आंशिक सजा’ बताया

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली को 35 साल के कारावास की सजा को ‘आंशिक सजा’ बताते हुए भाजपा ने आज मांग की कि हेडली का भारत प्रत्यर्पण होना चाहिए ताकि उस पर यहां की अदालत में मुकदमा चले। पार्टी ने कहा कि 160 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार हेडली को मृत्युदंड मिलना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हेडली को जो सजा दी गई है, शायद उन छह अमेरिकियों की मौत के लिए दी गई है जो भारतीय धरती पर मारे गए। मुंबई में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए बाकी लोगों को न्याय कहां मिला। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हेडली पर अजमल कसाब की ही तरह मुकदमा चले और उसे मृत्युदंड मिले। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह हेडली को बिना देरी किए भारत लाए, क्योंकि उसने जो अपराध किया है, वह भारत की धरती पर किया गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:12 AM
पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी की मौत
‘बेरहमी से पिटाई’ का आरोप

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल की सजा काट रहे एक भारतीय नागरिक की लाहौर में मौत हो गई। खबरों में कहा गया कि मौत से पहले पाकिस्तानी जेल के कर्मचारियों ने उसकी ‘बेरहमी से पिटाई’ की थी। यह भारतीय नागरिक जासूसी के लिए कथित संलिप्तता के मामले में पांच साल की सजा पूरी करने वाला था। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, हाल ही में लाहौर की कोट लखपत जेल से रिहा हुए पाकिस्तानी वकील तहसीन खान ने कहा कि उन्होंने जेल के कर्मचारियों को चमेल सिंह की पिटाई करते देखा। खबर है कि 15 जनवरी को एक नल से कपड़ा धोने के लिए पानी लेने पर सिंह की पिटाई की गई। दो दिन बाद इस भारतीय नागरिक की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में मौत हो गई। उधर, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से औपचारिक तौर पर सूचित किया गया है कि सिंह की 15 जनवरी को लाहौर में मौत हो गई। सिंह की मौत की वजह पाकिस्तान सरकार की ओर से नहीं बताई गई है। खान ने आरोप लगाया कि जेल के कर्मचारियों ने सिंह की ‘बेरहमी से पिटाई’ की। पिटाई करने वाले जेल के कर्मचारियों ने ‘भारतीयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां भी कीं।’ पेशे से वकील खान ने दावा किया कि कोटलखपत जेल में बंद सरबजीत सिंह सहित अन्य भारतीय कैदियों को भी बहुत खतरा है। भारतीय अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय पक्ष से कहा है कि वे चमेल सिंह के परिवार को उनकी मौत के बारे में जानकारी दे दें। दिल्ली में विदेश मंत्रालय को सिंह की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। अधिकारी सिंह के परिवार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं कि उनका शव भारत ले जाया जाए या फिर अंतिम संस्कार पाकिस्तान में कर दिया जाए। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि जेल में सिंह की पिटाई किए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सिंह का शव लाहौर के एक सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर में प्रगवाल के रहने वाले सिंह को जासूसी के आरोप में साल 2008 में गिरफ्तार किया गया था। उनके परिवार का कहना था कि वह जासूसी की किसी गतिविधि में शामिल नहीं थे और जुलाई, 2008 में सीमा के नजदीक अपने खेत से लापता हो गए थे। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि मीडिया में सिंह की उम्र 40 साल बताई गई है, जो गलत है। उन्होंने उनकी सही उम्र नहीं बताई।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:12 AM
वीजा धांधली में हिंदू धार्मिक नेता को जेल

वाशिंगटन। अमेरिका के विस्कान्सिन प्रांत में मंदिर बनाने वाले एक भारतीय हिंदू धार्मिक नेता को वीजा जालसाजी के मामले में 37 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। सजा पूरी होने के बाद उसे वापस भारत भेज दिया जाएगा। विस्कॉन्सिन की मिलवाउकी स्थित अदालत ने पाया कि सागरसेन हलधर उर्फ गोपाल हरिदास ने मोटी रकम हासिल करने के ऐवज में धार्मिक कार्यकर्ताओं के लिए दिए जाने वाला वीजा ‘आर-1’ कई भारतीय नागरिकों को दिलवाया। ‘गौड़िया वैष्णव सोसायटी’ (जीवीएस) के आध्यात्मिक नेता और सीईओ 32 वर्षीय हलधर को सजा पूरी होने के बाद भारत भेज दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान दिए गए सबूत के अनुसार हलधर आर-1 वीजा प्रणाली के तहत दो दर्जन से अधिक भारतीय नागरिकों को अमेरिका पहुंचाने की साजिश में मददगार रहा। अदालत को दी गई जानकारी के मुताबिक आर-1 आवेदन हासिल करने के लिए बताया गया था कि ये लोग धार्मिक कार्यकर्ता हैं, जो मिलवाउकी स्थित मंदिर में पुजारी का काम करेंगे। अदालत के समक्ष कहा गया कि इन लोगों का धार्मिक कामों से कोई लेना देना नहीं था और इनका पुजारी बनने का भी कोई इरादा नहीं है। हलधर को जून, 2010 में गृह सुरक्षा जांच दल की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी बनाया गया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:12 AM
भारत की यात्रा करेंगे हॉरमैट्स

वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सम्बंधों को बढ़ाने के प्रयास के तहत एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी छह दिन की भारत यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वह व्यापक क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के लिए अमेरिकी सहयोग पर प्रकाश डालेंगे और साथ ही पर्यावरण एवं संरक्षणम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी उप विदेश मंत्री (आर्थिक विकास, ऊर्जा एवं पर्यावरण) राबर्ट हॉरमैट्स 26 से 31 जनवरी तक भारत की यात्रा करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह अपनी यात्रा के दौरान 28 जनवरी को आगरा में सीआईआई के पार्टनरशिप समिट-2013 में एक व्याख्यान देंगे। नई दिल्ली में वह विदेश सचिव राजन मथाई एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। हॉरमैट्स के 29 जनवरी को भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण से जुड़े गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ एक गोलमेज परिचर्चा में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:13 AM
दुनिया को अधिक सुरक्षित बना रही है भारत-अमेरिका साझेदारी : हिलेरी

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी विश्व को पहले से अधिक एकजुट, समृद्ध और सुरक्षित बना रही है। हिलेरी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक सरकार के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को साझा करते हैं। हमारे साझा मूल्य नवोन्वेषी, उद्यमशीलता की बुनियाद है जो डेढ़ अरब से अधिक लोगों को उनकी क्षमता का अहसास कराते हैं। अगले महीने विदेश मंत्री पद से विदा हो रही हिलेरी ने कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर भारत के तीन दौरों से मुझमें अटूट विश्वास पैदा हुआ कि अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी से दुनिया अधिक एकजुट, समृद्ध और सुरक्षित हो रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर अपने रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं और कुछ कठिन वैश्विक चुनौतियों के निवारण के लिए काम कर रहे हैं। हिलेरी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी जनता की ओर से मैं 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय जनता और भारत सरकार को अपनी शुभकामनाएं भेजकर हर्ष का बोध कर रही हूं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:13 AM
अलकायदा का दूसरा सबसे कट्टर आतंकवादी ढेर

सना। यमन मे अलकायदा का दूसरे नंबर का कट्टर आतंकवादी सईद अल शीरी ड्रोन हमले मे मारा गया। यमन की सरकारी संवाद समिति सबा की आज की एक रिपोर्ट के अनुसार सईद अल शीरी सऊदी अरब का नागरिक था, जो 28 नवंबर को दक्षिणी शहर सादा मे हुए ड्रोन हमले मे गंभीर रूप से घायल हो गया था। शीरी छह साल तक क्यूबा में स्थित गुआन्तानामो खाड़ी की अमेरिकी जेल में भी बंद था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद से ही यह कट्टर आतंकवादी नीम बेहोशी (कोमा) में था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अमेरिकी ड्रोन हमला था और शीरी इसकी चपेट में आ गया। अमेरिका अरब प्रायद्वीप में अलकायदा को सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन मानता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:14 AM
विश्व में शासन करना मुश्किल हो रहा है: पेरेज

दावोस। विश्व में शासन करना मुश्किल प्रक्रिया बन रही है, क्योंकि अर्थव्यवस्था वैश्विक हो गई है, जबकि सरकारें अभी तक राष्ट्रीय हैं। यह बात इसराइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने कही। वैश्विक आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने आए पेरेज ने कहा कि वैश्विक कंपनियां सरकारों की भूमिका में आ रही हैं और विश्व में शासन की प्रक्रिया मुश्किल होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकारें अपने आपको बेरोजगार महसूस कर रही हैं, क्योंकि अर्थव्यवस्था वैश्विक हो गई है, जबकि सरकारें राष्ट्रीय स्तर पर काम करती हैं। विश्वभर की सरकारों के पास जितनी संपत्ति है, उससे अधिक संपत्ति 40 वैश्विक कंपनियों के पास है। पेरेज ने कहा कि वैश्विक कंपनियां वैयक्तिक उम्मीदों के अनुरूप काम कर रहीं, जिसका सीधा मतलब है युवा वर्ग। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बराबरी की कोशिश कर संतुष्ट नहीं हैं। वे तभी संतुष्ट होते हैं, जबकि वे कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। पेरेज ने वैश्विक कंपनियों को नस्लवाद कम करने का श्रेय देते हुए कहा कि आप वैश्विक और नस्लवादी एक साथ नहीं हो सकते। मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब के साथ बातचीत में पेरेज ने तीन तत्वों की बात की, जिसके बारे में उनका मानना है कि वे अगली पीढ़ी को परिभाषित करते हैं। पहली बात यह कि राष्ट्रीय सरकारें अर्थव्यवस्थाएं या कंपनियां नहीं चला सकती और वे सिर्फ देश के संसाधन के प्रबंधन तक सीमित रहेंगी। दूसरी बात यह कि वैश्विक कंपनियों का सशक्तिकरण जारी रहेगा, जो वैश्विक निवेश व अन्वेषण का काम करेंगी और तीसरे मानव मस्तिष्क की गहरी समझ से बेहतर फैसले लेने में मदद मिलेगी। पेरेज ने कहा कि वे आशवादी रहने में भरोसा रखते है। उन्होंने कहा कि किसी चीज में भरोसा करने या उम्मीद करने से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ। निराशावाद की बात करने से बेहतर है उम्मीद पैदा करना। ‘आशावादी की तरह जिएं। मैंने 90 साल कोशिश की और यह बुरा नहीं है।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:14 AM
कैलिफोर्निया में भारतीय, चीनी कंपनियों के खिलाफ मुकदमा

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया की एटार्नी जनरल कमला हैरिस ने निर्यात और घरेलू बाजार में बेचे जाने वाले कपड़ों के उत्पादन में कथित तौर पर नकली (पाइरेटेड) साफ्टवेयरों का इस्तेमाल करने के लिए दो भारतीय व चीनी परिधान कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में कल दायर किए गए मुकदमे में भारत की प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड और चीन की निंगबो बियोंड होम टेक्सटाइल व इसकी अनुषंगियों पर कैलिफोर्निया के अनुचित प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन करने का आरोप है। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैरिस ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया है कि इन कंपनियों ने एडोब, माइक्रोसाफ्ट, सिमेंटेक एवं अन्य फर्मों के साफ्टवेयर के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन विदेशी परिधान कंपनियों ने साफ्टवेयर लाइसेंस शुल्कों का भुगतान नहीं करके लागत पर नियंत्रण रखते हुए अच्छा मुनाफा कमाया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:14 AM
अमेरिकी सीनेट में मलाला के नाम पर विधेयक पेश

वाशिंगटन। अमेरिका में दो वरिष्ठ सीनेटरों ने तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तान की 15 वर्षीय शांति कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के नाम पर एक विधेयक पेश किया है, जिसमें पाकिस्तानी लड़कियों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने का प्रावधान है। सीनेटर बारबरा बॉक्सर और मैरी लैंद्रियू की ओर से ‘मलाला यूसुफजई छात्रवृत्ति अधिनियम’ नामक विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक का मकसद पाकिस्तान में सुविधाओं से उपेक्षित लड़कियों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है। विधेयक के लिए अगले चार साल में दिए जाने वाली छात्रवृत्तियों में 30 फीसदी का इजाफा करना होगा। ये अतिरिक्त छात्रवृत्तियां महिलाओं के खाते में जाएंगी। बारबरा ने कहा कि मलाला यूसुफजई ने बड़ी बहादुरी के साथ लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी है। लड़कियों और महिलाओं के लिए शिक्षा बुनियादी मानवाधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मलाला के अद्भुत साहस को मान्यता देने के लिए नहीं, बल्कि इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पाकिस्तान में और लड़कियां उच्च शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकें।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:15 AM
विकास से कोसों दूर है शहीद मंगल पाण्डेय का गांव

बलिया। ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ की रट लगाने वाले राजनेताओं और सरकारों ने देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नायक मंगल पाण्डेय के बलिया स्थित पैतृक गांव की अनदेखी कर दी है। गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव इसका सबूत है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सबसे पहले अपनी जान की कुरबानी देने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डेय का पुश्तैनी गांव नगवा आजादी मिलने के करीब साढे छह दशक बाद भी विकास की बाट जोह रहा है। जिला मुख्यालय से सिर्फ चार किलोमीटर दूर स्थित इस गांव के बाशिन्दे केन्द्र और राज्य सरकार की उपेक्षा से बहुत आहत हैं। खुद को मंगल पाण्डेय का प्रपौत्र बताने वाले अनिल पाण्डेय ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि नगवा की बदहाली आजादी के शहीदों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये का खुलासा करती है। उन्होंने बताया कि गांव में न तो अस्पताल है और न ही एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ने वाली सड़क है। जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। गांव के निवासी आर्सेनिक युक्त पानी पीने और महिलाएं भी खुले में शौच के लिये जाने को मजबूर हैं। पाण्डेय ने कहा कि मंगल पाण्डेय के गांव की इस बदहाली की कल्पना तो किसी ने भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि कल गणतंत्र दिवस पर शहीदों को रवायती तौर पर एक बार फिर नमन किया जाएगा लेकिन उसके बाद उन्हें फिर भुला दिया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णकांत पाण्डेय बताते हैं कि शिक्षा के प्रबंधों के मामले में भी वीर सेनानी का गांव मीलों पीछे है। उन्होंने बताया कि मंगल पाण्डेय के नाम पर स्थापित इंटर कालेज को तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी इंटरमीडियट में वाणिज्य तथा विज्ञान वर्ग की मान्यता नहीं मिल सकी है। गांव में स्थापित डिग्री कालेज भी कुल जमा दो कमरों में चलता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:16 AM
भाजपा विधायक के भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

भोपाल। आर.टी.आई. कार्यकता शेंहला मसूद हत्याकांड के घेरे मे आ चुके सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के विधायक ध्रुव नारायण सिंह के भाई अशोक नारायण सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म करने रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रो के अनुसार पीडिता नें भाजपा विधायक के भाई अशोक नारायण सिंह और उनके सहयोगी सईद खान पर दुष्कर्म की शिकायत एम.पी.नगर पुलिस थाने मे दर्ज कराई गयी है। महिला का आरोप है कि उसके साथ इन दोनो ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उसकी जांच शुरू कर दी है। पीडित महिला ने बताया कि वह अशोक नारायण सिंह के व्यावसायिक सहयोगी सईद खान के राजधानी भोपाल के एम.पी नगर जोन टू मे स्थित दफतर मे नौकरी करती थी। उसने बीमारी का इलाज कराने के लिए सईद से पांच हजार रूपये उधार मांगे तो उसने बदले मे उसें 20 हजार रूपये दे दिए और इलाज कराने अस्पातल भी ले गया। लेकिन जब उसने समय पर वह रूपये नही लौटाए तो सईद उसे धमकाने लगा और एम.पी.नगर जोन टू स्थित आवास पर बुलाया और उसने एवं अशोक नारायण सिंह ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस शिकायत की जांच के बाद गुरूवार को थाने पहुंचे अशोक नारायण सिंह ने पीडिता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया और उसके खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज कराई दी। पुलिस ने अशोक नारायण की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यदि महिला के खिलाफ शिकायत जांच के बाद सही पाई जायेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:16 AM
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बटाला। पुलिस ने श्री हरगोविन्दपुर थानान्तर्गत मारी पनवान गांव में एक नागालिग बालिका के साथ कथित बलात्कार के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुलसी राम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मारी पनवान गांव के निवासी गुरसेवक सिंह को कल शाम गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया । दसवीं कक्षा की छात्रा ने कल शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह 21 जनवरी को एक स्कूल बस से वह अपने स्कूल जा रही थी तो मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने उसे खोखरवाल गांव के पास वाहन से जबरन उतार लिया । बाद में वे उसे मारी पनवान गांव में एक डेरा में ले गये और उसके साथ बलात्कार किया । दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:16 AM
अदालत ने बलात्कारी को सुनाई मरने तक जेल की सजा

ग्वालियर (मप्र)। ग्वालियर की एक स्थानीय अदालत ने अपहरण के बाद एक बच्ची से एक सप्ताह तक दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को मरने तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लक्ष्मी शर्मा ने आरोपी को 11 साल की बालिका के अपहरण और जान से मारने की धमकी देकर एक सप्ताह तक दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए कल यह सजा सुनाई। न्यायाधीश ने फैसले में लिखा कि दोषी का शेष जीवन कारावास में बीते अर्थात मौत होने तक अपराधी जेल में रहे। गौरतलब है कि दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की की मौत के बाद गठित समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जे एस वर्मा ने दुष्कर्म के दोषी को मृत्यु तक जेल में रखने की सिफारिश की थी। अभियोजन के अनुसार 20 जून 2012 को शिवपुरी के रन्नौद के रामपुरा निवासी रामकिशन :40: लड़की के पिता के मामा को खोजता उनके घर आया था लेकिन संबंधित के नहीं मिलने पर वह उनके घर ही रुक गया। अगले दिन वह लड़की को कपड़े दिलाने के बहाने ले गया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे ट्रेन से राजस्थान के बारा लेकर पहुंचा। वहां जाकर भी उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। रामकिशन यहां से लड़की को राधापुरा गांव ले आया और वहां भी दुष्कर्म किया। इसके बाद लड़की को एक खेत में छोड़कर फरार हो गया। खेत में बनी झोंपड़ी में रह रही एक वृद्ध महिला को लड़की ने आपबीती सुनाई। उस महिला की मदद से वह अपने घर पहुंची। लड़की के पिता ने मोहना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि किसी महिला की निजता का उल्लंघन अथवा उस पर ऐसा हमला जो उसके मस्तिष्क पर धब्बा या टीस छोड़ जाये, उसके लिये जिंदगी भर मृत्युकारी कष्ट के समान होता है। इसलिये दुष्कृत्य करने वाले अपराधियों के साथ सहानुभूति दिखाना न तो न्याय के उद्देश्य की पूर्ति करेगा और न ही समाज के लिये हितकारी होगा। न्यायाधीश ने कहा कि इस तरह के अपराध समाज की नैतिकता को भी प्रभावित करते हैं, इसलिये इस प्रकार के मामलों में कठोर दंड ही दिया जाना चाहिये।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:17 AM
पूर्व विधायक मुंजारे जेल भेजे गए

बालाघाट (म.प्र)। बालाघाट की एक अदालत ने तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार करने और सरकारी दस्तावेज फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिभा सोनबडे ने कल मुंजारे और उनके अधिवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव को जेल भेजने के आदेश दिये लेकिन विशेष न्यायाधीश पी.सी. शर्मा की अदालत ने बाद में श्रीवास्तव को 20 हजार रुपये के व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिये। मुंजारे की जमानत याचिका पर सुनवायी के लिये 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। मुंजारे पर आरोप है कि 23 जनवरी को तहसीलदार कार्यालय में उनके बंटवारे के प्रकरण में शीघ्र फैसला नहीं सुनाये जाने को लेकर तहसीलदार गुलाबचंद डेहरिया के साथ न केवल गाली गलौज की, बल्कि सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिये। इस दौरान उनके अधिवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव भी मौजूद थे। इस घटना के बाद तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया था जबकि श्रीवास्तव की तलाश की जा रही थी। उधर, जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे एक ज्ञापन में कोतवाली पुलिस पर बिना जांच के श्रीवास्तव के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गयी तो वकील आंदोलन करेंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:17 AM
सौतेली पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय ने सौतेली पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास एवं 25 हजार रंपये की अर्थदण्ड सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के जावरमाइन्स डेराफला के रहने वाले लक्ष्मण रावत के खिलाफ गत वर्ष छह मार्च 20।2 को अपनी सौतेली पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रतापनगर थाना में दर्ज कराया गया था। अनुसंधान एवं जांच में आरोप सिद्ध होने पर न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला ने कल सुनाये फैसले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत आजीवन कारावास एवं 25 हजार रंपये जुर्माने का दण्ड सुनाया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:22 AM
धार्मिक जुलूस को लेकर भीलवाड़ा में तनाव

भीलवाड़ा। हिन्दूवादी संगठनो द्वारा धार्मिक स्थल के सामने जुलूस नहीं निकालने देने तथा भीलवाड़ा जिले में बंद का आह्वान करने से आज यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। भीलवाडा जिले के आसीन्द कस्बे में 13 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को एक धार्मिक स्थल के सामने से नहीं निकालने देने पर आज हिन्दूवादी संगठनों ने सम्प्रदाय विशेष के लोगों को अपने धार्मिक स्थल के सामने से जुलूस नहीं निकालने की चेतावनी दी है तथा काफी संख्या में लोग लाठी एवं धारदार हथियार लेकर सड़क पर आ गये है जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। भीलवाडा जिले में आज बंद का आह्वान किया गया है। गुलाबपुरा आज तीसरे दिन भी बंद है। स्थिति से निपटने के लिये आसीन्द में भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया है। भीलवाडा, विजयनगर, गुलाबपुरा आदि स्थानो पर बंद शांतिपूर्ण है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:22 AM
अमेरिकी सेना में महिलाकर्मियो के साथ बलात्कार की घटनाएं

न्यूयार्क। अमेरिकी सेना मे अग्रमि मोर्चो पर महिलाओ की तैनाती के रास्ते भले ही खुल गए हों, लेकिन हाल ही के अध्ययन मे इस बात का खुलासा हुआ है कि सेना में 20 से 40 प्रतिशत महिला सैन्य कर्मियो को बलात्कार या बलात्कार के प्रयास की घटनाएं झेलनी पड़ी है। रक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2011 मे कार्यालय ड्यूटी पर तैनात प्रति एक हजार सैनिकों में दो से तीन महिला एवं पुरूष सैनिकों के साथ दुराचार के मामले सामने आए, लेकिन अधिकतर मामलों में पीड़ितों ने चुप्पी साधे रखी। सेना में काम करने वाली 10 प्रतिशत महिलाओं ने वर्ष 2008 मे स्वीकार किया कि उन्होंने ड्यूटी पर हुई इस तरह की घटनाओ के चलते अनचाहे गर्भ धारण किए थे। अमेरिकी चिकित्सा जर्नल आस्ट्रेटीक्स एंड गाइनीकोलाजी में यह खुलासा हुआ है। इस क्षेत्र पर काम करने वाले कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के डेनियल ग्रासमैन के मुताबिक, किसी के लिए भी अनचाहा गर्भ स्वास्थ्य समस्या होती है और सेना के लिहाज से यह काफी अहम हो जाता है क्योंकि यह किसी भी महिला का करियर तबाह कर सकता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:23 AM
डीजल पर केंद्र सरकार की दोहरी नीति ‘अदूरदर्शी’ : जयललिता

चेन्नई। थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल पर केंद्र की दोहरी नीति की जबरदस्त आलोचना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस नीति को ‘बेकार’ और ‘अदूरदर्शी’ बताते हुए इसे वापस लिए जाने की आज मांग की। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह इस हिला कर रख देने वाले सख्त और कुटलिता से भरे कदम से स्तब्ध है। यह कदम सभी तर्कों को धता बताने वाला है।’ जयललिता ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह आम आदमी की रक्षा के लिए ना केवल सब्जबाग दिखा रही है, बल्कि एक के बाद एक झटका दे रही है। उन्होंने कहा कि दोहरी मूल्य निर्धारण नीति के तहत थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के मूल्य के 11 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी से राज्य परिवहन निगमें बुरी तरह प्रभावित होंगी और वह केंद्र के इस ‘कठोर रवैये’ के खिलाफ हैं। यह संप्रग सरकार के उन अदूरदर्शी उपायों में से एक है जो सरकार द्वारा उठाए गए हैं। जयललिता ने कहा कि यह कदम गलत समय पर उठाया गया बेकार कदम है जो महंगाई बढाने वाला, भेदभावपूर्ण और गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मामले में, राज्य के परिवहन निगमों पर सालाना ईंधन बिल के तौर पर 750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के इस निर्णय से जहां सब्सिडी वाले डीजल से चलने वाली महंगी लग्जरी कारों और एसयूएवी के मालिक सस्ते ईंधन का लाभ लेंगे, वहीं आम लोगों को परिवहन सेवाएं देने वाले परिवहन निगमें मंहगा डीजल खरीदने को बाध्य होंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:23 AM
भारत की अदालत में हेडली पर चले मुकदमा : भाजपा

नई दिल्ली। लश्कर ए तय्यबा के आतंकी डेविड हेडली को 35 साल के कारावास की सजा को ‘आंशिक सजा’ बताते हुए भाजपा ने आज मांग की कि हेडली का भारत प्रत्यर्पण होना चाहिए ताकि उस पर यहां की अदालत में मुकदमा चले । पार्टी ने कहा कि 160 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार हेडली को मृत्युदंड मिलना चाहिए । भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हेडली को सजा दी गयी है, शायद उन छह अमेरिकियों की मौत के लिए दी गयी है जो भारतीय धरती पर मारे गये । मुंबई में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गये बाकी लोगों को न्याय कहां मिला । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हेडली पर अजमल कसाब की ही तरह मुकदमा चले और उसे मृत्युदंड मिले । हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह हेडली को बिना देरी किये भारत लाये क्योंकि उसने जो अपराध किया है, वह भारत की धरती पर किया गया ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:32 AM
हेडली की सजा से मुंबई हमले के पीड़ितों का अपमान हुआ : अमेरिकी महिला

न्यूयार्क। मुंबई हमले में अपने पति और बेटी को गवांने वाली एक अमेरिकी महिला ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड हेडली को सुनाई गई 35 साल की सजा से पीड़ितों का अपमान हुआ है। किया शेयर का कहना है कि वह शिकागो की अदालत द्वारा हेडली को दी गई सजा से नाखुश है क्योंकि यह आतंकवादी अपने ‘निंदनीय कार्य’ के लिए इससे कहीं ज्यादा सख्त सजा का हकदार था। उन्होंने पीटीआई को ई-मेल के जरिए बताया, ‘मैं इस सजा से पूरी तरह असहमत हूं। इससे उन लोगों का अपमान हुआ है जो इस हमले में मारे गए थे या जिंदा बचे थे। जिंदा बचे लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।’ मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे। इनमें किया के पति एलन और बेटी नाओमी भी शामिल थीं। ये दोनों ओबराय होटल में मारे गए थे। किया के पति एलन को सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गई थी, जबकि 13 साल की नाओमी को कई गोलिया मारी गई।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:33 AM
दो प्रवासी भारतीय डॉक्टर के शोषण के मामले में गिरफ्तार

मुंबई। अमेरिका में काम कर रहे दो प्रवासी भारतीयों को ठाणे जिला के कल्याण मे एक महिला डॉक्टर के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने और मोटरसाइकिल से उसका पीछा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रास्ते पर चलने वालों ने देखा कि दो प्रवासी भारतीय महिला डॉक्टर को परेशान कर रहे है तब उन लोगों ने दोनों को एक बार मे घुसने से पहले धर दबोचा और पिटाई करने के बाद बुधवार की रात पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी 25 वर्षीय रवी गोखले और 29 वर्षीय अमूल सोनावने अमेरिका के फलोरिडा में एक पांच सितारा होटल में काम करते हैं और छुट्टियां बिताने के लिए मुंबई आए हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और 34। लगाया गया है। आरोपियों को कल अदालत मे पेश किया गया था। अदालत ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:33 AM
हैदराबाद में रोका गया ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने आज कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन को शहर में एक दिन के लिए रोकने के आदेश जारी किए हैं। राज्य की गृहमंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद और साइबराबाद के पुलिस आयुक्तों ने उनसे संपर्क करके फिल्म के प्रदर्शन पर तब तक रोक लगाने की अनुमति मांगी जब तक वे इस बात से संतुष्ट न हो जाएं कि यह फिल्म कोई व्यवधान पैदा नहीं करेगी। रेड्डी ने बताया, ‘कल कुछ धार्मिक नेताओं ने मुझसे संपर्क करके इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए कहा था। सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। शहर के पुलिस आयुक्तों ने मुझसे इस फिल्म का प्रदर्शन एक दिन तक स्थगित करने के लिए कहा है।’ हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। हालांकि साइबराबाद के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कुछ धार्मिक समूहों के आग्रह को देखते हुए फिल्म प्रदर्शकों से इस फिल्म को आज प्रदर्शित न करने के लिए कहा गया है। मल्टीपलेक्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें फिल्म का प्रदर्शन 29 जनवरी तक रोकने के लिए कहा है। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘शहर की पुलिस ने हमें फिल्म को 29 जनवरी तक न प्रदर्शित करने के लिए कहा है। प्रशंसक इस बात से बहुत नाराज हो गए।’ लगभग 90 करोड़ रूपये की यह फिल्म उस समय विवादों में आ गई थी जब कमल हासन ने इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने से पहले डीटीएच माध्यम से दिखाने का फैसला किया था। हालांकि दवाब के चलते बाद में कमल हासन इस फैसले से पीछे हट गए थे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:34 AM
कुंभ मेले से हिन्दू कट्टरवाद का खतरा नहीं : आडवाणी

नई दिल्ली। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि कुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक जमावड़े से ‘हिन्दू कट्टरवाद’ के बढ़ने का कोई खतरा नहीं है और यह बात इस तथ्य से साबित होती है कि अपना धार्मिक अनुष्ठान पूरा करके लौटने वाले श्रद्धालुओं में से अधिकतर चुनावों में धर्मनिरपेक्ष दलों के पक्ष में मतदान करते हैं। आडवाणी ने अपने ब्लाग में बीबीसी के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार मार्क टली के संस्मरणों के हवाले से यह बात कही है। ब्लाग के अनुसार टली कुंभ मेले को कवर करने इलाहाबाद गए और संत बख्श सिंह (पूर्व सांसद) के यहां ठहरे। आडवाणी ने बताया कि संत बख्श सिंह से टली के इस सवाल का बड़ा दिलचस्प जवाब दिया कि क्या इतने बड़े धार्मिक जमावड़े से हिन्दू कट्टरवाद नहीं बढेगा। सिंह ने कहा, ‘देखिए, आप अच्छी तरह जानते हैं कि संगम में स्नान करके लौटने वालों की इस विशाल संख्या में से अधिकतर कांगे्रस या जनता दल जैसे सेकुलर दलों के पक्ष में मतदान करेंगे। ऐसे में धर्मनिरपेक्षता को खतरे का सवाल कहां उठता है?’ कुंभ मेले के बारे में उन्होंने टली के हवाले से कहा, ‘दुनिया में कोई भी अन्य देश कुंभ मेले जैसा आयोजन नहीं कर सका है। यह आयोजन बहुत बदनाम भारतीय प्रशासन के लिए जीत और भारत की जनता के लिए उससे भी बड़ी जीत है। लेकिन अंग्रेजी भाषा की प्रेस इस जीत (आयोजन) के प्रति घृणा जैसा भाव रखती है। वह इसे दकियानूसी मानती है।’ आडवाणी ने ब्लाग में यह सुझाव भी दिया कि कुंभ मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या के विवाद को समाप्त करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के दूर संवेदी केन्द्र की सहायता से सही अनुमान लगाने को कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 2010 में हरिद्वार में कुंभ मेला में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर मीडिया में विवाद को देखते हुए उन्होंने राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से कहा कि वह उपग्रह से श्रद्धालुाओं को अनुमान लगावाएं। उनके अनुसार पोखरियाल ने इसरो से उपग्रह द्वारा अनुमान लगावाया और उससे पता चला कि 14 अप्रैल 2010 को प्रमुख शाही स्नान के दिन एक करोड़, 63 लाख, 77 हजार पांच सौ लोगों ने पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाई। भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि इसरो खुद की पहल पर प्रयागराज (इलाहाबाद) में चल रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या का भी आंकलन करेगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:34 AM
भांजी का बलात्कार करने वाले मामा को उम्रकैद

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने नाबालिग भांजी का बलात्कार करने के मामले में एक व्यक्ति को दोषी पाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई तथा दिल्ली सरकार को पीड़िता को एक लाख रूपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया। लड़की गर्भवती हो गई थी और उसका प्राकृतिक गर्भपात हुआ था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने 29 वर्षीय ताराचंद को उम्रकैद की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। ताराचंद उत्तराखंड निवासी है और एक नाबालिग बच्चे का पिता है। अभियोजन के अनुसार ताराचंद लड़की का मामा है और इस घटना से करीब पांच महीने पहले काम की तलाश में दिल्ली आया था। बदहाली की वजह से लड़की के पिता ने उसकी मदद की और उसे एक होटल में रसोइया का काम दिला दिया। लड़की के पिता ने उसे अपने ही साथ रहने की इजाजत दे दी। वे सभी एक ही कमरे में रहते थे, जो किराए का था। ताराचंद अपने जीजा के साथ शराब पीता था। पीड़िता की मां अवसाद की मरीज थी और उसे नींद की गोलियां खानी पड़ती थी। इस स्थिति का फायदा उठाकर ताराचंद भांजी को बगल के कमरे में ले जाता था और उसका बलात्कार करता था। एक बार लड़की ने अपनी मां से ताराचंद की बदनीयत के बारे में बताया भी, लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ। एक मई, 2012 को लड़की ने पेटदर्द की शिकायत की और उसे अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच में पता चला कि लड़की गर्भवती है थी और उसे प्राकृतिक गर्भपात हुआ। तब लड़की ने डॉक्टरों को सारी बात बताई और ताराचंद को गिरफ्तार किया गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:34 AM
नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के आरोपों से मित्र बरी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोपियों को इस आधार पर बरी कर दिया कि कथित पीड़िता और उसके पिता समेत ‘स्टार’ गवाह मुकर गए। फास्ट ट्रैक अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेन्दर भट ने यह कहते हुए दिल्ली के निवासी लक्की और दीपक को बरी कर दिया कि लड़की आरोपियों के साथ ‘स्वेच्छा से गई’ और उन्होंने साथ जाने के लिए उसे ‘बहलाया-फुसलाया’ नहीं था। अदालत ने कहा, ‘लड़की की गवाही से यह साफ है कि वह स्वेच्छा से आरोपितों के साथ गई थी। आरोपितों की तरफ से प्रलोभन नहीं दिया गया या बहलाया-फुसलाया नहीं गया था।’ अदालत ने कहा कि लड़की ने कहा कि आरोपितों में से किसी ने उसका बलात्कार नहीं किया। दोनों आरोपितों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने शादी का झूठा वादा कर अपनी पड़ोसन का कथित रूप से अपहरण किया और उसका बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:35 AM
फर्जी अमेरिकी वीजा के साथ गिरफ्तार आईएएस अधिकारी की बेटी को जमानत

नई दिल्ली। फर्जी अमेरिकी वीजा पर सफर करने के आरोप में गिरफ्तार उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला की बेटी पौलुमी पाविनी शुक्ला को आज दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। करोड़ों रुपए के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में आरोपी प्रदीप शुक्ला की बेटी पौलुमी को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीर बाजपई ने 50-50 हजार रुपए के जमानती बांड और मुचलके पर जमानत दे दी । हालांकि, मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 21 साल की पौलुमी को आदेश दिया कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर न जाएं । पौलुमी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आव्रजन डेस्क के अधिकारियों ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह बुधवार शाम अमेरिका रवाना होने से पहले जरूरी मंजूरी हासिल करने के लिए उनके पास गयी थी। गिरफ्तारी के बाद शुरू में पौलुमी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अंतरिम जमानत दे दी थी और कहा था कि वह गुरूवार को संबंधित न्यायालय में हाजिर हों। थोड़ी नरमी बरतते हुए न्यायाधीश ने कहा कि पौलुमी एक छात्रा हैं और सलाखों के पीछे भेजे जाने से उनका करियर बर्बाद हो जाएगा । अदालत ने उनसे कहा कि जांच एजेंसी उन्हें जब और जहां मौजूद रहने को कहे, वह वहां हाजिर रहें। पौलुमी की मां अराधना शुक्ला भी उत्तर प्रदेश कैडर की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह अभी उत्तर प्रदेश भूमि विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं। अपनी बेटी के लिए जमानत की गुहार लगाने के लिए अदालत में मौजूद प्रदीप और अराधना ने न्यायाधीश को आश्वासन दिया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी। पौलुमी को बुधवार शाम एयर इंडिया के विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था। पुलिस ने यह कहते हुए पौलुमी की हिरासत की मांग की थी कि वह पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रही थीं। पुलिस की दलील थी कि यह जानने के लिए पौलुमी को हिरासत में लेना जरूरी है कि आखिर उन्होंने वीजा हासिल कहां से किया। गौरतलब है कि प्रदीप शुक्ला 2007 से 2012 तक रही मायावती सरकार में हुए करोड़ों रुपए के एनआरएचएम घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। जिस वक्त यह घोटाला हुआ उस वक्त प्रदीप उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव थे। उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत दे दी गयी थी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:37 AM
‘महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका में लाने के लिए कुछ ठोस किए जाने की जरूरत’

दावोस। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड और फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग जैसी दुनिया की दिग्गज महिलाओं का मानना है कि महिलाओं को आर्थिक निर्णय लेने की प्रक्रिया में लाने के लिए केवल जुबानी खर्च से काम नहीं चलेगा बल्कि ऐसा वातावरण बनाया जाना चाहिए जहां महिलाओं को उनका उचित स्थान मिल सके। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ‘आर्थिक निर्णय में महिलाएं’ शीर्षक वाले सत्र को संबोधित करते हुए लेगार्ड ने कहा कि महिलाएं नेतृत्व वाली भूमिका में शानदार काम कर रही हैं, चाहे वे बैंकों में हों या किसी अन्य स्थान पर। लेगार्ड ने कहा कि चाहे विकासशील देश हों या विकसित देश महिलाओं के प्रति भेदभाव के मामले में सब एक जैसे हैं। यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष एवं आयुक्त (न्याय, मूलभूत अधिकार और नागरिकता) विवियाने रेडिंग ने कहा कि जहां महिलाएं निर्णय लेने की स्थिति में होती हैं, वहां आमतौर पर कारोबारी नतीजे बेहतर होते हैं। रेडिंग ने कहा, ‘मैं कोटा प्रणाली के पक्ष में नहीं हूं। महिलाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से स्थान मिलना चाहिए। यूरोपीय संघ में हमने ऐसा प्रावधान किया है जहां निर्णय लेने की प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ महिलाएं हैं।’ फेसबुक की सीओओ और बोर्ड की सदस्य शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि इस मामले में संगठनों को स्पष्ट भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, ‘संगठनों को यह सुनिश्चित करना होगा कि महिलाओं से किसी प्रकार का भेदभाव न हो।’ सऊदी अरब की ओलायान फाइनेंसिंग कंपनी की डिप्टी चेयरमैन एवं सीईओ लुबना एस ओलायान ने कहा कि पिछले कुछ समय से महिलाओं की शिक्षा का स्तर काफी उंचा हुआ है, लेकिन उन्हें उस हिसाब से अवसर नहीं मिल रहे हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:37 AM
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने पर उसका समर्थन पर करेंगे विचार : कुमारस्वामी

शिमोगा। जनता दल सेकुलर (जदएस) ने आज कहा कि यदि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वह उसका समर्थन करने पर विचार करेगा। शिमोगा के समीप तीर्थहल्ली में एक कार्यक्रम में जदएस के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने कहा, ‘यदि कांग्रेस विधानसभा में भाजपा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो हम उसका समर्थन करने पर विचार करेंगे।’ कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा से उकता चुकी है और वह उसकी सरकार समाप्त होते हुए देख खुश होगी। उन्होंने सत्तारूढ दल की कथित रूप से मदद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया की जारी अनुपस्थिति को लोकतंत्र के लिए कलंक करार दिया। जदएस नेता ने कहा, ‘सत्तारूढ भाजपा राज्य में विधानसभा अध्यक्ष के पद के अवमूल्यन पर तुली है। जब शेट्टार विधानसभा अध्यक्ष थे तब पार्टी ने ‘आपरेशन कमल’ की आड़ में सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार करने के लिए उन्हें बाध्य किया था। अब उन्होंने अपनी चमड़ी बचाने के लिए मौजूदा विधानसभाध्यक्ष पर आस लगाई है।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:37 AM
‘कहीं भारत श्रीलंका के तमिलों के कुछ मुद्दों पर समझौता तो नहीं कर रहा’: द्रमुक

चेन्नई। अपने यहां श्रीलंका की सेना को प्रशिक्षण देना जारी रखने की भारत की घोषणा की पृष्ठभूमि में संप्रग के प्रमुख घटक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने आज कहा कि उसे संदेह है कि कहीं भारत खुद को तटस्थ दिखाने के लिए श्रीलंकाई तमिल से जुड़े कुछ मुद्दों पर समझौता तो नहीं कर रहा है। अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम लिखे पत्र में द्रमुक नेता के. करूणानिधि ने कहा कि चाहे वह सत्ता में रही हो या नहीं, सन् 1956 से ही उनकी पार्टी श्रीलंका के तमिलों के पक्ष में आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र ने हमारी मांगें मानने का आश्वासन दिया था लेकिन इस बात का कुछ संदेह है कि क्या भारत अपने को अन्य के बीच तटस्थ देश दिखाने के लिए कुछ मुद्दों पर समझौते तो नहीं कर रहा।’ उन्होंने कहा कि उदाहरणस्वरूप उनकी पार्टी का यह रूख रहा कि भारत देश के किसी भी हिस्से में श्रीलंका के सैनिकों को प्रशिक्षण नहीं देगा लेकिन केंद्र सरकार ने इस संंबंध कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा था कि तमिलनाडु की भावना का सम्मान करेंगे लेकिन तमिलनाडु के बाहर अन्य सैन्य संस्थानों में श्रीलंका के सैनिकों का प्रशिक्षण पूरा करेंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:38 AM
भूखे पेट सपने नहीं देख सकता युवा : राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश का युवा खाली पेट सपने नहीं देख सकता। उसे रोजगार की जरूरत है। गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम संबोधन में मुखर्जी ने कहा कि खाली पेट युवा सपने नहीं देख सकते । उनके पास रोजगार होने चाहिए जो उनकी और राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हो, लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आर्थिक विकास के फायदे उन संपन्न लोगों को ही न मिलें, जो पिरामिड के सबसे उपर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि धन सृजन का प्राथमिक उद्देश्य भूख के राक्षस को समाप्त करना होना चाहिए। इसका उद्देश्य वंचित तबके और हाशिये पर जी रहे लोगों की मदद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को संदेह है कि क्या व्यवस्था योग्यता की कदर करती है और क्या ताकतवर लालच के चलते धर्म भूल गये हैं। क्या हमारी विधायिका उभर रहे भारत को प्रतिबिम्बित करती है या इसमें मौलिक सुधारों की आवश्यकता है । सामूहिक बलात्कार के परिप्रेक्ष्य में राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में युवाओं के विरोध प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मुखर्जी ने कहा कि देश एक और पीढीगत बदलाव के सिरे पर है। भारत के युवा गांवों और कस्बों तक फैले हैं और वे बदलाव के मुहाने पर हैं। भविष्य उनका है। वे आजकल अस्तित्व से जुड़े कई संदेहों से परेशान हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:38 AM
केट मिडिलटन विम्बलडन की मानद सदस्य बनी

लंदन। ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू केट मिडिलटन ने विम्बलडन की मानद सदस्यता स्वीकार ली है। मिडिलटन टेनिस प्रशंसक हैं और वह अपने पति प्रिंस विलियम या बहन पीपा मिडिलटन के साथ नियमित रूप से सेंटर कोर्ट आती रहती हैं। अब दुनिया के मशहूर आल इंग्लैंड टेनिस क्लब का सदस्य बनने से उन्हें इससे कहीं अधिक बार कोर्ट पर देखा जा सकेगा। अमेरिका के एंडी राडिक को भी मानद सदस्यता दी गई है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:39 AM
आफस्पा पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों का स्वागत किया गिलानी ने

श्रीनगर। कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली गिलानी ने आफस्पा की समीक्षा करने और यौन अपराध के मामलों में दोषी सशस्त्र बलों के जवानों के संबंध में न्यायमूर्ति जे एस वर्मा आयोग की सिफारिशों का स्वागत किया है। गिलानी ने कहा कि यह न्यायोचित और स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि सशस्त्र बल, अर्द्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी सैकडों यौन प्रताड़ना और सामूहिक बलात्कार में शामिल हैं, सभी स्तरों पर प्रशासन ने इन जघन्य आपराध के मामलों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई की मांग को नजरअंदाज किया है।’ उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) के बारे में न्यायमूर्ति वर्मा आयोग की टिप्पणी स्वागत योग्य है।’ गिलानी ने इसपर संदेह जताया कि सरकार न्यायमूर्ति वर्मा आयोग की सिफारिशों को गंभीरता से लेगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:41 AM
प्रधानमंत्री के उम्मीदवार पर राजग का फैसला होगा उचित समय पर : शरद

सहरसा। बिहार में सत्तारुढ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजग अपना फैसला सही समय पर लेगा। यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनावों से पहले उचित समय पर राजग द्वारा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा।’ प्रधानमंत्री के संभावित उम्मीदवारों के कयास को बल देते हुए कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रश्न के जवाब में जदयू नेता ने कहा, ‘अभी लोकसभा के चुनाव दूर हैं और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर राजग द्वारा चर्चा करने का अभी कोई मतलब नहीं है।’ राजग के संयोजक यादव ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन की भारी जीत होगी और केंद्र में राजग की सरकार बनेगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:41 AM
नियंत्रण रेखा पर उल्लंघनों ने शांति प्रक्रिया को पीछे धकेला : इमरान खान

दावोस। पाकिस्तान के क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल के संघर्षविराम उल्लंघनों ने शांति प्रक्रिया को ‘पीछे धकेला’ है और द्विपक्षीय समस्याओं का समाधान सेनाएं नही कर सकतीं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ प्रमुख ने बातचीत की जरूरत पर जोर दिया और रेखांकित किया कि पाकिस्तान और भारत को अपने मुद्दे खुद सुलझाने चाहिए। नियंत्रण रेखा पर उल्लंघनों को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए खान ने कहा, ‘हम शांति प्रक्रिया पर आगे बढ रहे थे और इसने (एलओसी पर घटनाओं ने) हमें पीछे धकेल दिया। मुंबई हमले के समय की तरह पीछे नहीं लेकिन फिर भी यह काफी पीछे है।’ उन्होंने कहा कि मीडिया को थोड़ा ज्यादा जिम्मेदार तरीके से काम करना चाहिए। खान ने यहां विश्व आर्थिक मंच से इतर पीटीआई से बातचीत में कहा कि दुश्मनी की भावना रखना भारत और पाकिस्तान की जनता के हित में नहीं ह ै... आखिरकार बातचीत की मेज पर ही समाधान होता है और शांतिपूर्ण बातचीत मतभेदों को सुलझाने के लिए जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच शीर्ष स्तर पर ज्यादा संपर्क होना चाहिए, खान ने कहा कि हमें मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। सेनाएं मुद्दों को नहीं सुलझाने जा रहीं। सैनिक राजनीतिक समाधान नहीं निकाल सकते, केवल नेता ही निकाल सकते हैंं। उन्होंने कहा कि बड़े जनादेश वाले नेता ही दोनों देशों के बीच मुद्दों का हल निकालेंगे। उपमहाद्वीप में अमेरिका की भूमिका से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वाशिंगटन द्वारा पाकिस्तान का उपयोग ‘टिशू पेपर’ की तरह किया है। खान ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत को अपने मुद्दे खुद सुलझाने चाहिए। ज्यादा से ज्यादा, अमेरिका माहौल आसान करने वाले की भूमिका निभा सकता है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ युद्ध का विपरीत असर हुआ है और जिस तरह से इससे लड़ा गया है उसके विरोधी परिणाम आए हैं। खान से साथ ही कहा कि वह दोनों देशों के बीच क्रिकेट संंबंधों को मजबूत बनाने का समर्थन करते हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:41 AM
निलंबित आईएएस अधिकारी की बेटी पकड़ी गई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी निलंबित एक आईएसए अधिकारी की बेटी आज यहां हवाई अड्डे पर कथित रूप से फर्जी अमेरिकी वीजा के साथ गिरफ्तार की गयी। पुलिस ने आज यहां बताया कि बुधवार को आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला की बेटी पौलुमी के वीजा में विसंगतियां नजर आयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्ला उत्तर प्रदेश के एनआरएचएम घोटाले में आरोपी हैं। पौलुमी के पास दो पासपोर्ट थे जिसमें एक की समयसीमा समाप्त हो गयी थी। उसने अमेरिकी वीजा की एक प्रति अपने पासपोर्ट के पन्ने पर चिपका दी थी। जिस पासपोर्ट की समयसीमा समाप्त हो गयी थी, उस पर वैध वीजा स्टिकर चिपका था। पौलुमी को न्यूयार्क जाने वाली एयरइंडिया की उड़ान पकड़नी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में पौलुमी ने सहयोग नहीं किया। पासपोर्ट की समयसीमा खत्म हो जाने के बाद पिछले साल अगस्त मं उसे एक नया पासपोर्ट जारी किया गया था। समयसीमा खत्म हो चुके पासपोर्ट में असली अमेरिका वीजा था जो वर्ष 2019 तक वैध है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि वैध वीजा होने के बाद भ्री उसने फर्जी वीजा क्यों चिपका दिया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:42 AM
घरेलू मैदान पर राइनोज से बदला लेने उतरेंगे विजार्ड्स

लखनऊ। हाकी इंडिया लीग में दमदार रांची राइनोज के हाथों जीत की राह भटकी उत्तर प्रदेश विजार्ड्स कल अपने घरेलू मैदान पर इसी टीम से बदला लेने के इरादे से उतरेगी। राइनोज के खिलाफ गुरुवार को 1-3 के अंतर से मिली हार से उबरकर विजार्ड्स नयी शुरुआत करना चाहेंगे लेकिन उसके लिये उन्हें अपने आक्रमण तथा रक्षण दोनों को ही और पैना करना होगा। साथ ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाने की कमजोरी भी दूर करनी होगी। विजार्ड्स शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर रांची राइनोज से फिर भिड़ेंगे जहां हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने इसी प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से परास्त किया था। विजार्ड्स के कप्तान वी. आर. रघुनाथ का कहना है कि उनकी टीम राइनोज के खिलाफ पिछली हार को भूलकर नयी शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि उस पराजय से टीम के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पांच मुकाबलों में दो जीत, दो ड्रा और एक हार के साथ पांच टीमों की लीग की अंकतालिका में तीसरी पायदान पर खड़े विजार्ड्स के लिये कप्तान रघुनाथ का अचानक लय खोना सबसे बड़ी चिंता का सबब है। दूसरे पायदान पर काबिज राइनोज के खिलाफ गुरुवार को हुए मुकाबले में ड्रैग फ्लिकर रघुनाथ टीम को मिले छह पेनल्टी कार्नर में से पांच में शामिल रहे लेकिन वह उनमें से एक भी मौका नहीं भुना सके। मुकाबले के आखिरी क्षणों में विजार्ड्स के रक्षण में आने वाले झोल भी उसकी मुसीबतें बढा रहे हैं। राइनोज ने गुरुवार को हुए पिछले मैच में आखिरी के पांच मिनटों में विजार्ड्स की रक्षापंक्ति की कलई खोलते हुए दनादन हमले किए, जिन्हें गोलकीपर जार्ज बेजेली ने लगभग अपने दम पर विफल किया। विजार्ड्स को यह कमजोरी दूर करनी होगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:42 AM
राष्ट्रीय उद्यानों और बाघ अभयारणों में खनन पर प्रतिबंध लगाएं : पैनल

नई दिल्ली। अगर सरकार ने पर्यावरण मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय पैनल की सिफारिशों को मान लिया तो राष्ट्रीय उद्यानों, बाघ अभयारणों और वन्यजीव अभयारणों में खनन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है । पर्यावरण मंत्रालय के तत्कालीन सचिव टी. चटर्जी की अध्यक्षता वाले पैनल ने अपनी सिफारिशों में कहा है कि ऐसे क्षेत्रों के घने जंगलों को ‘अनतिक्रम्य’ करार देना चाहिए। अनतिक्रम्य वन क्षेत्रों की पहचान का मानदंड तय करने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार किसी उत्खनन ब्लॉक के अंदर आने वाली ग्रिडों की बहुसंख्या को अनतिक्रम्य का दर्जा दिया गया तो उत्खनन ब्लॉकों को अनतिक्रम्य मानना चाहिए। मंत्रालय की ओर से आज ही सार्वजनिक की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगल में सुरक्षित क्षेत्र का निर्धारण जैविक समृद्धि, घनेपन और अन्य महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखकर करना चाहिए ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:42 AM
कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार से कहा, बहुमत साबित करे या गद्दी छोडे

नई दिल्ली। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के 13 विधायकों द्वारा सदन की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा किये जाने के साथ सरकार पर मंडराते संकट के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार अपना बहुमत साबित करे या गद्दी छोड़े। कांग्रेस महासचिव बी के हरि प्रसाद ने यहां कहा, ‘समय आ गया है कि सरकार अपना बहुमत साबित करे या घर जाए।’ कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले हरि प्रसाद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कोई शासन नहीं है और ‘इस्तीफे के नाटक’ ने स्थिति को और बदतर बना दिया है। सरकार को और मुश्किलों में डालते हुए कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा के विश्वस्त 13 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपना इस्तीफा देने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया से मिलने गया था । लेकिन अध्यक्ष के शहर से बाहर होने के कारण नाराज विधायकों ने अपने इस्तीफे की एक-एक प्रति राज्यपाल को भेज दी । राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने संकेत दिया है कि वह मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बहुमत सिद्ध करने को कह सकते हैं । हरि प्रसाद ने राज्यपाल के इस संकेत को स्वागत योग्य घटनाक्रम बताया ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:43 AM
कर्नाटक के राज्यपाल ने मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए

बेंगलूर। कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने लोक निर्माण मंत्री सी एम उदासी और उर्जा मंत्री शोभा करंदलाजे के इस्तीफे आज स्वीकार कर लिए। मुख्यमंत्री ने दोनों के त्यागपत्र राज्यपाल को भेजे थे। राजभवन ने यहां जारी एक विज्ञप्ति मे कहा कि संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राज्यपाल ने इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:43 AM
चुनाव क्षेत्र का नाम तय करने के लिए चुनाव
आयोग को थोड़े अधिकार मिलने के आसार

नई दिल्ली। चुनाव आयोग को उन संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों के नाम में बदलाव के लिए थोड़े अधिकार मिलना लगभग तय है जहां पिछले एक दशक में किसी जाति को अनूसूचित जाति या जनजाति से हटाया अथवा जोड़ा गया है। आयोग को यह अधिकार फौरन मिल सकते हैं। आयोग को यह अधिकार एक अध्यादेश के तहत प्रदान किये जायेंगे। इस अध्यादेश में ‘सीमित सुधारात्मक प्रक्रिया’ को तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा। यह अध्यादेश जल्द ही जारी किया जा सकता है। अध्यादेश के तहत चुनाव आयोग को इस बात के लिए अधिकार दिये जायेंगे कि वह ऐसे अनुसूचित जाति एवं जनजाति चुनाव क्षेत्रों में बदलाव कर सकता है जहां 2001 की जनगणना और मई 2012 के बीच कुछ जातियों को शामिल किया गया या निकाला गया। अभी तक आयोग को सीमाकंन प्रक्रिया में यह तय करने के लिए वर्षों का समय लगता है कि किसी चुनाव क्षेत्र को आरक्षित रखा जाये या सामान्य श्रेणी में निर्धारित किया जाये। अध्यादेश लाये जाने से पहले चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष यह रूख पेश किया था कि उसके पास सीमांकन प्रक्रिया में अजा-अजजा सीटें निर्धारित करने के लिए अधिकार नहीं हैं। आयोग ने शीर्ष न्यायालय के समक्ष अपना रूख इसलिए प्रकट किया क्योंकि पीठ ने उससे कहा था कि वह उत्तर प्रदेश के कुछ समुदायों की इस मांग पर विचार करे कि अजजा की आबादी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विधानसभा सीटें निर्धारित की जायें। जातियों की ओर से यह मांग इसलिए आयी क्योंकि राज्य सरकार ने दस जातियों को अजा से अजजा सूची में स्थानांतरित कर दिया। दस जातियों को अजजा सूची में शामिल करने से समुदायों की संख्या पांच से बढकर 15 हो गयी तथा उनकी आबादी बढकर साढे छह लाख हो गयी। इसी के चलते उन्होंने अजजा के लिए विस सीटें निर्धारित करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:44 AM
दोस्ती का हाथ बढाने को तैयार पर हल्के में न ले पाक : राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पाकिस्तान से स्पष्ट कहा कि भारत उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढाने को तैयार है लेकिन इसे हल्के ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए । गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के साथ घोर अत्याचार किया गया । उनका इशारा पाकिस्तानी सेना द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग करने की ओर था । उन्होंने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है और वह दोस्ती की उम्मीद में हाथ बढाने को तैयार है लेकिन इसे हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:44 AM
राष्ट्रपति ने पूछा विधायिका उभरते भारत को प्रतिबिम्बित करती है या नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली में हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार और उसके बाद आक्रोशित युवाओं के प्रदर्शन के हवाले से विधायिका की भूमिका पर आज नयी बहस छेड़ दी । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने बहस के लिए सवाल पेश किया कि क्या देश की विधायिका बदलते हुए भारत की नुमाइंदगी करती है या फिर इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को जनता का विश्वास अवश्य जीतना चाहिए । युवाओं की व्यग्रता और अधीरता को तेजी और प्रतिष्ठा से पूरी व्यवस्था के साथ बदलाव की ओर निर्देशित करना होगा । राष्ट्रपति के रूप में गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में मुखर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती से बर्बर बलात्कार और हत्या की उस गंभीर घटना का उल्लेख किया, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है । उन्होंने कहा कि एक युवती बर्बर बलात्कार और हत्या का शिकार बनी । वह युवती इस बात का प्रतीक है कि नये भारत को किस तरह बनने की कोशिश करनी चाहिए । इस घटना ने हमारे हृदय को छलनी कर दिया और हमारे मन को बेचैन कर दिया । हमने एक अनमोल जीवन से कहीं ज्यादा खोया है । हमने एक सपना खोया है । राष्ट्रपति ने सवाल किया कि यदि आज का युवा भारतीय नाराज है तो क्या हम अपने युवाओं को दोषी ठहरा सकते हैं?
मुखर्जी ने कहा कि देश का एक कानून है लेकिन एक उससे भी उंचा कानून है । महिला की गरिमा उसी बड़े कानून का नीतिनिर्देशक सिद्धांत है, जिसे भारतीय सभ्यता कहते हैं । हम जब किसी महिला के साथ बर्बरता करते हैं तो हम अपने देश की आत्मा को जख्मी करते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश अपने नैतिक कुतुबनुमे को फिर से निर्धारित करे। निराशावाद के प्रसार की अनुमति नहीं होनी चाहिए क्योंकि निराशावाद नैतिकता के प्रति अंधा होता है । हमें अपनी अंतरात्मा में गहरायी से झांकना चाहिए और खोजना चाहिए कि हम कहां डगमगाये। मुखर्जी ने कहा कि समस्याओं का समाधान चर्चा और नजरियों के मेल मिलाप से खोजा जाना चाहिए। जनता को विश्वास होना चाहिए कि शासन अच्छाई के लिए है और इसके लिए हमें अच्छा शासन सुनिश्चित करना चाहिए। सामूहिक बलात्कार के परिप्रेक्ष्य में राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में युवाओं के विरोध प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मुखर्जी ने कहा कि देश एक और पीढीगत बदलाव के सिरे पर है। भारत के युवा गांवों और कस्बों तक फैले हैं और वे बदलाव के मुहाने पर हैं। भविष्य उनका है। वे आजकल कई तरह के अस्तित्वपरक संदेहों से परेशान हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि युवाओं को संदेह है कि क्या व्यवस्था योग्यता की कदर करती है और क्या ताकतवर लालच के चलते धर्म भूल गये हैं। क्या हमारी व्यवस्थापिका उभर रहे भारत को प्रतिविम्बित करती है या इसमें मौलिक सुधारों की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि खाली पेट युवा सपने नहीं देख सकते। उनके पास रोजगार होने चाहिए जो उनकी और राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हो। लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आर्थिक विकास के फायदे उन संपन्न लोगों को ही न मिलें, जो पिरामिड के सबसे उपर बैठे हैं । धन सृजन का प्राथमिक उद्देश्य भूख के राक्षस को समाप्त करना होना चाहिए । इसका उद्देश्य वंचित तबके और हाशिये पर जी रहे लोगों की मदद होना चाहिए । पिछले वर्ष को परीक्षा की घडी बताते हुए मुखर्जी ने कहा कि देश को आर्थिक सुधारों के रास्ते पर आगे बढने के साथ साथ बाजार पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं की समस्याओं के प्रति भी जागरूक होना चाहिए । कई धनी देश सामाजिक प्रतिबद्धता के बगैर अधिकार की संस्कृति की गिरफ्त में हैं । हमें इस जाल से बचना चाहिए । हमारी नीतियों के परिणाम हमारे गांवों, खेतों, फैक्टरियों, स्कूलों और अस्पतालों में नजर आने चाहिए । उनके लिए आंकडों का कोई मतलब नहीं है, जिन्हें नीतियों का लाभ नहीं मिला । उन्होंने कहा कि हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा संघर्ष के मौजूदा क्षेत्र, जिन्हें अकसर नक्सल हिंसा कहा जाता है, और अधिक खतरनाक स्वरूप अख्तियार कर सकते हैं।
राष्ट्रपति ने हर भारतीय महिला को पुरूषों के साथ बराबरी का दर्जा देने की आवश्यकता पर जोर दिया । हम इस राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से न तो बच सकते हैं और न ही इसे छोड सकते हैं । निहित स्वार्थी तत्व आसानी से आत्मसमर्पण नहीं करते । समाज और सरकार को राष्ट्रीय लक्ष्य पूरा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए । शिक्षा के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी सीढी है जो निचले तल पर बैठे लोगों को पेशेवर और सामाजिक ओहदे की पराकाष्ठा पर ले जा सकती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार उन लोगों तक अपेक्षित ढंग से नहीं हुआ, जिन्हें इस सीढी की जरूरत है । आज के नुकसान को आर्थिक विकास के तमाम इंजनों में तब्दील कर भारत अपनी विकास दर दोगुनी कर सकता है । मुखर्जी ने कहा कि 64वें गणतंत्र दिवस पर चिन्ता की कुछ वजहें हो सकती हैं लेकिन निराशा की कोई बात नहीं है । यदि भारत पिछली छह सदियों की बजाय पिछले छह दशकों में अधिक परिवर्तित हुआ है तो ‘मैं वायदा करता हूं कि यह अगले दस साल में पिछले 60 सालों के मुकाबले अधिक बदलेगा।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:45 AM
सुरक्षा कारणों से आंध्र और कर्नाटक में ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन रोका, केरल में हुई रिलीज

हैदराबाद/बेंगलूर। मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन की वजह से तमिलनाडु में प्रदर्शन के बाबत दो हफ्ते की पाबंदी का सामना कर रही अभिनेता कमल हासन की विवादित फिल्म ‘विश्वरूपम’ आज केरल में तो रिलीज की गई, लेकिन सुरक्षा कारणों से हैदराबाद और बेंगलूर में इसका प्रदर्शन रोक दिया गया। मिलाद-उन-नबी के मौके के मद्देनजर हैदराबाद में एक दिन जबकि बेंगलूर में दो दिन के लिए इस फिल्म की रिलीज रोक दी गई। कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के पुलिस के अंदेशे को देखते हुए फिल्म की रिलीज रोकने का फैसला किया गया । बहरहाल, फिल्म की रिलीज पर पाबंदी के बाबत कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद और साइबराबाद के पुलिस आयुक्तों ने उनसे संपर्क कर फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की इजाजत मांगी थी ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। सबिता ने हैदराबाद में बातचीत में कहा, ‘कल कुछ धार्मिक नेताओं ने मुझसे संपर्क किया था। वे इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक चाहते थे। सरकार ने इसपर कोई पाबंदी नहीं लगायी है। शहर के पुलिस आयुक्तों ने मुझसे गुजारिश की थी कि मैं शहर में इस फिल्म का प्रदर्शन एक दिन के लिए टाल दूं।’ कर्नाटक में फिल्म की रिलीज रविवार तक टाल दी गई है। राज्य में इस फिल्म के एकमात्र वितरक गंगाराजू ने दावा किया कि पुलिस ने उनसे अनुरोध किया था कि मिलाद-उन-नबी और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आज और कल फिल्म की रिलीज रोक दी जाए, क्योंकि ‘इससे सांप्रदायिक सद्भाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा’ है। बेंगलूर में बातचीत में गंगाराजू ने कहा, ‘बहरहाल, 27 जनवरी को बेंगलूर के 15 सिनेमाघरों सहित राज्य भर के 27 सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।’ केरल के 86 सिनेमाघरों में ‘विश्वरूपम’ प्रदर्शित की गई। केरल में मुस्लिमों की आबादी तकरीबन 25 फीसदी है । केरल सिने एक्जिबिटर्स असोसिएशन (केसीईए) से जुड़े वी. मोहनन ने तिरुवनंतपुरम में कहा,‘यह फिल्म मुख्यत: केसीईए की ओर से संचालित ‘बी’ श्रेणी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है, लेकिन फेडरेशन की ओर से संचालित कुछ सिनेमाघरों में भी आज इसे प्रदर्शित किया गया।’ मोहनन ने कहा कि हासन की होम प्रोडक्शन राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल की ओर से इस फिल्म को सीधे तौर पर केरल में रिलीज किया गया। तमिलनाडु सरकार की ओर से ‘विश्वरूपम’ की रिलीज पर 15 दिन की रोक लगाए जाने के फैसले के खिलाफ 58 साल के हासन ने कल मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। मद्रास उच्च न्यायालय 26 जनवरी को यह फिल्म देखने के बाद 28 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी। इस वक्त लॉस एंजिलिस में मौजूद हासन ने कहा कि उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली में पूरा यकीन है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:45 AM
‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास में जुटी है पाक सेना

इस्लामाबाद। भारत के साथ हालिया तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना लड़ाकू विमानों और सैनिकों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है और एक शीर्ष सेना अधिकारी का कहना है कि सैन्य बल देश की संप्रभुता और अखंडता बनाये रखने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ है। पाकिस्तानी वायुसेना ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास कर रही है और इसमें सेना उड्डयन और सेना वायु रक्षा विभाग शामिल है। ‘ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने ने कहा कि सैन्य बल हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक आधिकारिक बयान में खालिद के हवाले से कहा गया कि वर्तमान वैश्विक भूराजनीतिक माहौल और क्षेत्रीय खतरे की स्थिति न केवल अद्वितीय है बल्कि ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी है क्योंकि हमारे सामने आंतरिक और बाहरी दोनों खतरे हैं। यह अभ्यास ऐसे समय किया जा रहा है जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के कई मामलों के बाद तनाव बढ़ा है। ‘सैफ्रन बैंडिट’ अभ्यास तीन साल में किया जाता है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:46 AM
साइबर हमलों के खिलाफ संघर्ष में ब्रिटेन भी साथ

दावोस। ब्रिटेन विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की साइबर बचाव पहल में शामिल हो गया है। इस पहल का मकसद वैश्विक स्तर पर डिजिटल नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस पहल में पहले से ही 25 देशों की 70 से अधिक कंपनियां और 15 क्षेत्रों के सरकारी संगठन शामिल हैं। डब्ल्यूईएफ के बयान में कहा गया है, ‘साइबर बचाव पहल में भागीदारी का मकसद इस बारे में जागरूकता बढ़ाना और साइबर मसलों को समझना है।’ इसका एक और उद्देश्य संगठनों को बेहतर साइबर माहौल के प्रोत्साहित करना है। ‘कुछ साधारण कदमों से संगठनों और उनके ग्राहकों के जोखिम को कम किया जा सकता है।’ ब्रिटेन के विदेशी और राष्ट्रमंडल मामलों के विदेश मंत्री विलियम जे हेग ने कहा कि सरकारों और निजी क्षेत्र ने सुरक्षित डिजिटल माहौल को प्रोत्साहन में रुचि दिखाई है। यह पहल 2012 में शुरू की गई थी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:46 AM
स्वामी विवेकानंद के नाम पर होगा ‘अमृतसर-वाघा’ मार्ग का नामकरण

फगवाड़ा। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर पंजाब सरकार ने ‘अमृतसर-वाघा’ मार्ग का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर करने का निर्णय किया है। यह घोषणा मुख्य संसदीय सचिव (स्थानीय निकाय) सोम प्रकाश ने आज यहां आयोजित ‘शोभा यात्रा’ समारोह के दौरान की। प्रकाश ने कहा कि इस अवसर पर सार्वजनिक क्षेत्र में जैसे कि सौहार्द्र, पर्यावरण और समाज सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए हर वर्ष किसी व्यक्ति या संस्थान को एक लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। पंजाब राज्य पाठ्य पुस्तक बोर्ड पहले ही पाठ्य पुस्तकों में एक अध्याय स्वामी विवेकानंद पर शामिल किए जाने का निर्देश दे चुका है। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके दर्शन से जुड़े सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वर्ष भर चलने वाले इन समारोहों मेंं जन जागरुकता अभियान को भी शामिल किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:47 AM
हेडली को 35 साल की जेल की सजा पर्याप्त नहीं : भारत

नई दिल्ली। भारत ने मुम्बई आतंकी हमले मामले में लश्कर आतंकी एवं पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी डेविड हेडली को 35 साल की जेल की बजाय ‘कठोर’ सजा नहीं सुनाये जाने पर आज अपनी निराशा जताई। इस बीच अमेरिका ने मुंबई हमले की साजिश के मददगार हेडली को मृत्युदंड देने की अपील नहीं करने के अपने कदम को सही ठहराया है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दावा किया कि भारत अमेरिका से हेडली के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास करेगा ताकि भारत में उस पर मुकदमा चल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हेडली पर भारत में सुनवाई होती तो उसे इससे भी कड़ी सजा मिली होती। अमेरिका में 52 वर्षीय हेडली को कम सजा सुनाये जाने की भारत में हो रही आलोचनाओं के बीच केन्द्रीय गृहसचिव आर के सिंह ने कहा कि इस लश्कर आतंकवादी तथा मुम्बई हमले में शामिल अन्य सभी लोगों को 2008 के इस आतंकी हमले में मृत्युदंड मिलना चाहिए। हमले में 166 लोग मारे गये थे। अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में हेडली के लिए मृत्युदंड की मांग नहीं करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा इस बात को ध्यान में रखते हुए किया कि वह कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए तैयार था ताकि साजिशकर्ताओं को न्याय के शिकंजे में लाया जा सके और अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके।
अमेरिकी दूतावास के बयान में कहा गया, ‘डेविड कोलमैन हेडली को पेरोल के बिना 35 साल की सजा 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के शिकंजे में लाने के अमेरिकी प्रयासों की दिशा में एक अन्य कदम है। इस सजा में दोनों बातें प्रतिबंबित होती है कि 26/11 के घृणित अपराध में हेडली की भूमिका थी तथा अमेरिकी सरकार के न्याय विभाग ने मृत्युदंड नहीं मांगने का फैसला किया था।’ बयान के अनुसार यह निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि हेडली ने कानून लागू करने वाले अधिकारियों, अमेरिका, भारत एवं अन्य के साथ सहयोग करने की इच्छा जतायी थी ताकि षडयंत्रकारियों को न्याय के शिंकजे में लाया जा सके तथा अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके। खुर्शीद ने कहा कि भारत को अमेरिकी न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है और हेडली को मिली सजा बस एक शुरूआत है। खुर्शीद ने यहां कहा, ‘यदि यहां सुनवाई हुई होती तो उसे मिली सजा उससे भी कड़ी होती। अमेरिकी न्याय व्यवस्था में उसे प्रत्यर्पित किये जाने का प्रावधान नहीं है लेकिन उसके बाद भी हम कोशिश करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में उस पर सुनवाई हो।’ उन्होंने कहा, ‘35 साल की सजा और न्यायाधीश ने जो कुछ कहा, वह तो बस शुरूआत है। हम समझते हंै कि अमेरिका में एक न्याय प्रक्रिया है तथापि हमारा रूख है कि (उसे प्रत्यर्पित किए जाने को) जो अनुरोध हमने किया है, वह यथावत है।’ गृहसचिव सिंह ने कहा कि भारत सरकार हेडली के लिए मृत्युदंड की मांग करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हेडली न केवल मुम्बई हमले की साजिश में शामिल था बल्कि उसने अन्य स्थानों का मुआयना भी किया। उसके प्रत्यर्पण का हमारा अनुरोध यथावत है। जहां तक सजा की बात है तो 26/11 में शामिल सभी लोगों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।’
अमेरिकी बयान में कहा गया कि हेडली ने जो सूचनाएं मुहैया करायीं वह सरकार के अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने तथा लोगों की जान बचाने के प्रयासों के लिए काफी मूल्यवान थी। इसके अलावा हेडली ने सह षडयंत्रकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ गवाही दी जो अभी संघीय कारागार में 14 साल की जेल काट रहा है। हेडली को कम सजा दिये जाने का आज देश के दोनों प्रमुख दलों ने भी विरोध किया। भाजपा ने हेडली को सुनाई गई 35 साल के कारावास की सजा को ‘आंशिक सजा’ बताते हुए आज मांग की कि हेडली का भारत प्रत्यर्पण होना चाहिए ताकि उस पर यहां की अदालत में मुकदमा चले । पार्टी ने कहा कि 160 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार हेडली को मृत्युदंड मिलना चाहिए । मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हेडली को जो सजा दी गयी है, शायद उन छह अमेरिकियों की मौत के लिए दी गयी है जो भारतीय धरती पर मारे गये । मुंबई में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गये बाकी लोगों को न्याय कहां मिला । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हेडली पर अजमल कसाब की ही तरह मुकदमा चले और उसे मृत्युदंड मिले । हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह हेडली को बिना देरी किये भारत लाये क्योंकि उसने जो अपराध किया है, वह भारत की धरती पर किया गया । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बताया कि उनकी पार्टी इस सजा से निराश है और उसे मृत्युदंड दिया जाना चाहिए था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:47 AM
हेडली को 35 साल की सजा को जायज ठहराया अमेरिका ने

नई दिल्ली। अमेरिका ने आज कहा कि लश्कर ए तैयबा के आतंकी डेविड हेडली को 35 साल की सजा सुनाना 26/11 हमले के लिये दोषियों को सजा दिलवाने की दिशा में एक अहम कदम है। अमेरिका ने हेडली को फांसी की सजा न देने को जायज ठहराते हुये कहा कि ऐसा अधिकारियों से सहयोग करने तथा और अधिक आतंकवादी हमले होने से रोकने में मदद करने की उसकी इच्छा को देखते हुए किया गया है। अमेरिकी दूतावास के बयान के अनुसार, ‘डेविड कोलमैन हेडली को बिना पेरोल की 35 साल की सजा मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलवाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह फैसला हेडली को 26/11 मामले में कठोर सजा दिलाने और उसके लिए मौत की सजा की मांग नहीं करने के अमेरिकी न्याय विभाग के फैसले दोनों को दर्शाता है।’ बयान में कहा गया कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हेडली ने अमेरिकी, भारतीय और अन्य अधिकारियोंं की मदद की पेशकश की थी ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और इस तरह के अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके। इसमें कहा गया है कि हेडली ने जो जानकारी दी है वह आतंकवाद से लड़ने के हमारे प्रयासों की दृष्टि से काफी अहम है। इसके साथ ही उसने इस मामले के एक अन्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ गवाही भी दी जो अब संघीय कारागार में 14 साल की सजा काट रहा है। हेडली ने इलियास कश्मीरी और उसके नेटवर्क के बारे में अहम और विस्तृत जानकारी मुहैया करायी और उसने भारतीय अधिकारियों के सवालों के भी जवाब दिये। पांच अन्य आतंकवादियों के खिलाफ जांच में मदद करने के अलावा हेडली ने अमेरिकी अधिकारियों को लश्कर ए तैयबा के ढांचे , उसकी क्षमता, संख्या बल और हमला करने के तोैर तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘आतंकवाद विरोध के मसले पर भारत और अमेरिका के संबंध पहले से कहीं मजबूत हैं। अजमल कसाब के मसले पर एफबीआई ने भी विशेषज्ञता मुहैया करायी थी। हम 26/11 हमले के दोषियों को सजा दिलवाने और अन्य आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये मिलकर काम कर रहे हैंं।’ हेडली को 2008 में हुये मुंबई हमलों में योजना बनाने में मदद करने के लिये कल अमेरिकी अदालत द्वारा 35 साल की सजा सुनायी गयी थी। अमेरिकी सरकार के साथ हुये एक समझौते के तहत उसे मौत की सजा नहीं सुनायी गयी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:48 AM
आईसीसी ने महिला विश्व कप के कुछ मैचों के लिये कटक की पुष्टि की

मुंबई। आईसीसी ने आज पुष्टि की कि महिला क्रिकेट विश्व कप के कुछ मैच ओड़िशा के कटक में कराये जायेंगे लेकिन टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कार्यक्रम के अनुसार मुंबई में ही खेला जायेगा। टूर्नामेंट के आयोजकों को शिव सेना द्वारा विरोध की धमकियों के बाद ग्रुप बी के मैच मुंबई से हटाने पर बाध्य होना पड़ा जिसमें पाकिस्तानी टीम शामिल है। भारत पाक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की जघन्य हत्या के बाद देश में बढते तनाव के बाद राजनीतिक दलोें ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विरोध करना शुरू कर दिया था। आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईसीसी महिला विश्व कप 2013 भारत में दो शहरों में आयोजित किया जायेगा। इसमें मुंबई में ज्यादातर मैचों की मेजबानी की जायेगी जबकि कुछ ग्रुप और सुपर सिक्स चरण के मैच ओड़िशा के कटक में कराये जायेंगे।’ पाकिस्तान टीम के मैच कटक में बाराबती स्टेडियम में खेले जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल 17 फरवरी को मुंबई के ब्रैबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर पाकिस्तान टीम 31 जनवरी से शुरू होने वाले आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लेती है तो क्या होगा। आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘ऐसी मुश्किल स्थिति में आईसीसी को बीसीसीआई से जो समर्थन मिला है, उसका मैं शुक्रगुजार हूं। हम ओड़िशा क्रिकेट संघ का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इतने कम समय में अच्छा मैदान उपलब्ध करा दिया।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:49 AM
इंग्लिश खिलाड़ियों ने नहीं किया अभ्यास, दलाई लामा से नहीं मिल पाए

धर्मशाला। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यहां धर्मशाला में अच्छे मौसम का पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन वे आज दलाई लामा से मिलने का मौका चूक गये। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने इस विश्राम का पूरा आनंद उठाया और वे दुनिया के सबसे मशहूर धार्मिक गुरू दलाई लामा से मिलने के लिये मैकलाडगंज भी गये। खिलाड़ी दलाई लामा से मिलना चाहते थे लेकिन वे मिल नहीं सके। धार्मिक गुरू के निजी सचिव तेनजिन ताकलहा के अनुसार, ‘वह आध्यात्मिक दौरे पर गये हुए हैं।’ तेनजिन ने कहा, ‘इंग्लिश क्रिकेट टीम के उनसे मिलने का समय की मुझे कोई जानकारी नहीं थी। इस समय वह किसी से भी नहीं मिलेंगे क्योंकि वह तीन फरवरी तक आध्यात्मिक दौरे पर गये हुए हैं।’ केविन पीटरसन ने दलाई लामा के निवास का दौरा करने के बारे में ट्वीट किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:49 AM
चुनाव आयोग ने देशभर में मनाया मतदाता दिवस

नई दिल्ली। देश के नागरिकों और खासकर युवाओं को चुनाव प्रणाली के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ चुनाव आयोग ने आज देशभर में मतदाता दिवस मनाया । देश में यह तीसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस है । भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा 2011 में शुरू की गई थी । इस मौके पर देशभर में करीब साढे छह लाख स्थानों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये । इन कार्यक्रमों में नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिये गये और खासकर 18 से 19 साल के नये युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें मतदाता के रूप में संकल्प दिलाये गये । तीसरे मतदाता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समारोह राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया जहां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्य अतिथि थे और इसमें विधि एवं न्याय मंत्री अश्वनी कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपथ ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने दिल्ली के दस नये युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किया और साथ ही सर्वश्रेष्ठ चुनावी कार्य प्रणाली अपनाने वाले राज्यों और अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने चुनाव में मतदाताओं की हिस्सेदारी बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि इस दिशा में और काम किये जाने की जरूरत है । समारोह में चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा एवं नसीम अहमद जैदी के अलावा पूर्व चुनाव आयुक्त एम एस गिल, टी एस कृष्णमूर्ति और एस वाई कुरैशी और दक्षेस देशों के चुनाव प्रबंधन इकाईयों के मंच के सदस्य भी मौजूद थे ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:50 AM
सैन एंटोनियो से 28 सदस्यीय दल भारत की यात्रा पर

चेन्नई। अमेरिका के सात बड़े शहरों में से एक सैन एंटोनियो से 28 सदस्यीय दल भारत में संभावित भागीदारी के मौके तलाशने सप्ताह भर की यात्रा पर आया है। सैन एंटोनियो शहर के मयेर जूलियन कास्त्रो के मुताबिक शिष्टमंडल नयी दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से मुलाकात करेगा। शिष्टमंडल चेन्नई के मेयर एस दुरैसामी और नगरनिगम आयुक्त विक्रम कपूर से भी मिलेंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:50 AM
कांग्रेस ने आदिवासी युवती से बलात्कार और हत्या के लिए बनायी समिति

रायपुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में आदिवासी युवती से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच समिति गठित की है। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि बीजापुर जिले के लंकापारा गांव में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने उपाध्यक्ष एवं विधायक कवासी लखमा के संयोजकत्व में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। त्रिवेदी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष अजय सिंह को दल का समन्वयक बनाया गया है। वहीं, महामंत्री एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी फूलोदेवी नेताम, जिला पंचायत बीजापुर की अध्यक्ष नीना रावतिया सदस्य और प्रभात झा सचिव सदस्य है। उन्होंने बताया कि जांच दल के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल घटनास्थल का दौरा कर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ले तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस समिति को प्रेषित करे। इधर, बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शव का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है, जिसमें बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। परीक्षण में गला दबाकर हत्या होना बताया गया है। इस महीने की 23 तारीख को बीजापुर जिले के भैरमगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 22 वर्षीय आदिवासी युवती का शव बरामद किया था। युवती क्षेत्र मेंं स्वास्थ्य कार्यकर्ता थी। घटनास्थल में शव के कपडे अस्त व्यस्त मिलने के कारण पुलिस ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आदिवासियों की सुरक्षा नहीं कर पाने का आरोप लगाया है तथा बस्तर क्षेत्र में आंदोलन शुरू कर दिया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:51 AM
जीवन-काल में केवल एक बार कर सकेंगे सब्सिडी वाली हज यात्रा : हज समिति

मुजफ्फरनगर। भारतीय हज समिति ने हज यात्रा के संबंध में अपने नियमों में कुछ बदलाव किया किया जिसके तहत अब हज यात्रा पर जाने वालों को अपने जीवन काल में केवल एक ही बार सरकारी सब्सिडी मिलेगी । समिति ने केन्द्र सरकार के निर्णय के आधार पर यह बदलाव किए हैं। इस बदलाव से पहले एक व्यक्ति अपनी पहली यात्रा के पांच वर्ष बाद दोबारा सरकारी सब्सिडी पर हज यात्रा कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा । अब एक व्यक्ति को उसके जीवन काल में सिर्फ एक ही बार सब्सिडी मिलेगी । हज समिति के सीईओ डॉक्टर शाकिर हुसैन ने यहां बताया, ‘हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को अपने आवेदन के साथ एक हलफनामा दायर करना होगा कि वे पहली बार हज करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कदम पहली बार हज यात्रा करने को इच्छुक और ज्यादा लोगों को हज करने का अवसर देने के लिए उठाया गया है। इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।’ देश में हज यात्राओं की प्रमुख एजेंसी, विदेश मंत्रालय ने 18 जनवरी को हज समिति को निर्देश जारी कर कहा कि सरकारी सब्सिडी पर एक बार यात्रा कर चुके लोगों को दोबारा यह सुविधा नहीं दी जाएगी । इस बीच हज समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए आवेदन पत्र सभी राज्य हज समितियों के कार्यालयों में छह फरवरी से 20 मार्च तक निशुल्क उपलब्ध होंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:51 AM
ईरानी-विंची ने आस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीता

मेलबर्न। शीर्ष वरीय सारा ईरानी और रोबर्टा विंची ने आज यहां स्थानीय प्रबल दावेदार एशले बार्टी और कैसी डेलाक्वा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया। इटली की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने 6.2, 3.6, 6.2 से हराकर तीसरी ग्रैंडस्लैम ट्राफी हासिल की। मिश्रित युगल में आस्ट्रेलिया की जार्मिला गाजदोसोवा और मैथ्यू एबडन की जोड़ी ने कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की जोड़ी को 7.5, 7.6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में उनकी भिंड़त लुसी ह्रादेका और फ्रांतिसेक सर्माक की चेक गणराज्य जोड़ी से होगी जिसने चेकोस्लोवाकिया की क्वेता पेश्चके और पोलैंड के मार्सिन मातकोवस्की को शिकस्त दी। कल होने वाले पुरूष युगल फाइनल में अमेरिका के बाब और माइक ब्रायन की जोड़ी रिकार्ड 13वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी के लिये रोबिन हासे और इगोर सिसलिंग की जोड़ी से भिड़ेगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:52 AM
मध्य नाइजीरिया में संघर्ष में 22 की मौत

अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर मध्य प्रांत प्लेतेयाउ में दो समुदायों के बीच ताजा संघर्षों में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। प्रांत के वासे स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के वडाता में एक ग्रामीण इलाके में कल फुलानी चरवाहा और तारोह समुदाय के सदस्यों के बीच संघर्ष हुआ। इन समुदायों के बीच अतीत में भी इस तरह के कई संघर्ष हुए हैं। एक सूत्र ने पीटीआई से फोन पर कहा कि तारोह समुदाय के एक लापता युवा सदस्य का क्षत विक्षत शव पास की झाड़ी से बरामद होने के बाद गुरूवार को तड़के झड़प हुई। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। सेना के प्रवक्ता कप्तान मुस्तफा सालिसु ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:52 AM
स्वामी ने शिंदे की ‘हिंदू आतंक’ टिप्पणी पर जताया विरोध

चेन्नई। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा ‘हिंदू आतंक’ की टिप्पणी पर विरोध जताते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि उनके बयान से केवल पाकिस्तान को मदद मिलेगी। उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उनका यह बयान केवल मुस्लिम आतंकवाद पर पानी फेरने के मकसद से किया गया है। मैं आतंकवाद के किसी भी रूप की आलोचना करता हूं।’ स्वामी ने कहा कि आतंकवाद के लिए कोई भी पूरे मुस्लिम समुदाय को दोषी नहीं ठहराता और उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी धर्म के चरमपंथियों की आलोचना की जानी चाहिए। आरोपी व्यक्तियों के आरएसएस से संबंध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर भी सिख विरोधी दंगों से संबंध रखने का आरोप लगा था। उन्होंने यह दावा किया कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट कांड के बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि इस हमले के पीछे प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैय्यबा का हाथ था। उन्होंने कहा, ‘आप (केंद्र) सिर्फ पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और इसे जानबूझकर कर रहे हैं।’ शिंदे ने यह विवादास्पद बयान जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान दिया था । भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन को उन्होंने इसे पार्टी का ‘अंदरूनी मामला’ बताया लेकिन उन्होंने कहा, ‘नितिन गडकरी के खिलाफ मीडिया द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन बिल्कुल गलत है।’ कथित उर्वरक घोटाले पर स्वामी ने कहा कि वे भी अदालत जाने पर विचार कर रहे हैं। उर्वरक घोटाले में केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरी की संलिप्पता को लेकर मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं तो भी इसे ‘अदालत की निगरानी’ में माना जाना चाहिए। अभिनेता-निर्देशक कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर मुस्लिम समूहों द्वारा विरोध किए जाने पर स्वामी ने कहा कि अभिनेता को अपनी पसंद से फिल्म बनाने का अधिकार है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:52 AM
अवाक्स प्रणाली पर काम शुरू, दुश्मन देश में दूर तक नजर रखने की क्षमता

बेंगलूर। देश में 6,000 करोड़ रुपये की आकाशीय चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) को विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रणाली के तैयार होने के बाद दुश्मन देश में काफी अंदर तक राडार और इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये दूर से ही नजर रखी जा सकेगी। एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार, रक्षा विभाग (शोध एवं विकास) में सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक वी के सारस्वत ने कहा कि सरकार से परियोजना को हाल ही में मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरु कर दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि यह स्वदेश निर्मित इससे पहले की इसी तरह की प्रणाली से किस प्रकार भिन्न है उन्होंने कहा, ‘अवाक्स में क्षमता अपेक्षाकृत अधिक है जो आपको करीब 360 डिग्री में कवरेज दे सकता है वहीं इससे पहले की ‘एयरबार्न अरली वार्निंग एण्ड कंट्रोल :एईडब्ल्यू एंड सी: में करीब 270 डिग्री कवरेज मिलता है।’ इसके अलावा एईडब्ल्यू एंड सी की तुलना में अवाक्स अधिक उंचाई पर काम करता है और भौतिक रुप में दुश्मन की सीमा में गये बिना राडार तथा इलेक्ट्रानिक युद्धक के साथ लंबी दूरी तक जा सकता है। यह लंबी अवधि तक आकाश में रह सकता है और साथ ही इसकी दृश्यता भी ज्यादा साफ होगी। वी के सारस्वत ने कहा, ‘दोनों प्रणाली की अपनी भूमिका है। पूरी दुनिया में एईडब्ल्यू एंड सी तथा अवाक्स प्रणाली है क्योंकि दोनों की भूमिका अलग-अलग है। हमारा देश भी वही काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि एईडब्ल्यू एंड सी विमान इस साल तैयार हो जाएगा। साथ 2014 तक सभी तीन विमान भारतीय वायुसेना को सौंप दी जाएगी। सारस्वत ने यह भी कहा कि डीआरडीओ ने ‘निर्देशित बम’ का उड़ान परीक्षण किया है। यह बम ऐसा है जो निर्देशित तरीके से करीब 40-50 या उससे अधिक किलोमीटर तक उड़ सकता है और इसे विमान से छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्देशित बम पूरी तरह स्वेदशी तकनीक पर आधारित है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:53 AM
ओड़िशा में नाबालिग लड़की का बलात्कार

राउरकेला। ओड़िशा के सुन्दरगढ जिले से एक व्यक्ति को कथित रूप से पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची का बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 जनवरी को करमडीही गांव में हुई । युवक जबरन पड़ोस में रहने वाली लड़की को अपने साथ ले गया और उसका बलात्कार किया । घटना के बाद युवक गांव से फरार हो गया था । पीड़िता के परिवार ने कल पुलिस से शिकायत की थी । युवक को आज गिरफ्तार किया गया । युवक को अदालत में पेश किया गया था । न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:53 AM
मेरे पास है बहुमत : शेट्टार

बेंगलूर। तेरह बागी विधायकों के कारण अपनी सरकार के समक्ष अस्थिरता की चुनौती झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज राज्यपाल हंसराज भारद्वाज से कहा कि उनके पास बहुमत है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि राज्यपाल ने उनसे बहुमत साबित करने को नहीं कहा है। भारद्वाज से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने राज्यपाल से कहा कि मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि मेरे पास बहुमत है।’ इससे पहले राज्यपाल ने संकेत दिया था कि वह मुख्यमंत्री से कह सकते हैं कि वह विधानसभा में बहुमत साबित करें। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्यपाल ने उनसे बहुमत साबित करने के लिए कहा, शेट्टार ने कहा कि मुद्दा विचार के लिए नहीं आया। हालांकि भारद्वाज ने उन्हें इस बात से अवगत कराया कि 13 भाजपा विधायकों ने राज्यपाल को यह जानकारी दी थी कि वे जब अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने गये तो तो विधानसभा अध्यक्ष के जी बोपैया अनुपस्थित थे। शेट्टार ने कहा कि वह राज्यपाल को कैबिनेट के उस निर्णय से अवगत कराने गये थे जिसमें उन्हें विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए चार फरवरी को आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए राजी हो गये। बैठक से पहले भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं विधानसभा को चार फरवरी को आहूत कर चुका हूं। यदि मुझे लगा कि यह सरकार अल्पमत में आ गयी है तो मैं उन्हें (शेट्टार को) आदेश दूंगा कि वह (सदन में) कोई कामकाज करने से पहले अपना बहुमत साबित करें।’ सरकार को संकट में डालते हुए कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व नेता बी एस येदियुरप्पा के वफादार 13 विधायक विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए एकसाथ बुधवार को बोपैया से मिलने गये थे। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका क्योंकि बोपैया शहर से बाहर थे। इसके बाद इन विधायकों ने अपने इस्तीफे की प्रति भारद्वाज को सौंप दी थी। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें येदियुरप्पा और विधायकों के पत्र मिले हैं। भारद्वाज ने कहा, ‘इस बीच, मैंने अपना आदेश लिखा दिया है कि यह भाजपा राजनीतिक पार्टी में विभाजन है। लिहाजा आप विधानसीभा में पार्टी के अपेक्षित बल (संख्याबल) पर गौर करें। लेकिन मेरे पास विधानसभा रिकार्ड नहीं हैं। मैंने रिकार्ड तलब किये हैं। मैं देखूंगा कि कितना संख्याबल है।’ राज्यपाल ने कहा कि न तो शेट्टार और न ही उप मुख्यमंत्री आर अशोक शहर में मौजूद थे। उन्होंने इन दोनों नेताओं से संपर्क कर उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी दी और उनकी प्रतिक्रिया पूछी। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार को एक संदेश भेजा है और शेट्टार से कहा है कि वह फौरन विधानसभा अध्यक्ष से संपर्क करें। भारद्वाज ने कहा, ‘कामकाज को निष्पादित करना सरकार का दायित्व हैं तथा उनकी मौजूदगी के लिए व्यवस्था भी सरकार को करनी होगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या संवैधानिक संकट है तथा क्या सरकार को बने रहना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘एक संवैधानिक कानून है, जो सीधे तौर पर यह बात लागू करता है कि राज्यपाल को सदन के पटल पर मामला भेज देना चाहिए। मैं इसी दिशा में सोच रहा हूं।’ राज्य की 225 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 117 सदस्यों का बहुमत है जिसमें अध्यक्ष शामिल नहीं है। पार्टी को साधारण बहुमत के लिए 113 सदस्यों की जरूरत पडती है। कांगे्रस के 71 सदस्य और जदएस के 26 सदस्य हैं। सात निर्दलीय हैं तथा दो खाली पद हैं। एक मनोनीत सदस्य है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:54 AM
पाक सरकार अपेक्षित काम करने में नाकाम : ब्रिटिश उच्चायुक्त

इस्लामाबाद। ब्रिटिश उच्चायुक्त एडम थामसन ने एक दुर्लभ टिप्पणी में कहा है कि पाकिस्तान को बदलाव की जरूरत है क्योंकि सरकार अपेक्षित काम करने में नाकाम रही है। थामसन ने हालांकि लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ लंबे समय तक कार्यवाहक प्रशासन सहित किसी भी तरह के ‘असंवैधानिक’ कदम को लेकर चेताया है। उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के संवाददाताओं के एक समूह से कहा कि पाकिस्तान में बड़े बदलाव की जरूरत है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर्याप्त तेजी से वृद्धि नहीं कर रही है और पाकिस्तान की केन्द्रीय और प्रांतीय सरकारें जनता के लिए अपेक्षित काम नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार और असरदार चुनाव आयोग की जरूरत पर बल दिया ताकि इस साल मई तक होने वाले प्रस्तावित चुनावों की विश्वसनीयता सुनिश्चित हो। थामसन ने कल बातचीत में कहा कि बदलाव लोकतांत्रिक होने चाहिए और संवैधानिक उपायों से होने चाहिए, संसद में हंगामे या संवैधानिक प्रावधानों के तहत कार्यवाहक सरकार की अवधि बढाकर नहीं। यह मतदान के जरिये होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:54 AM
भाकपा ने सरकार से वर्मा समिति की रिपोर्ट लागू करने को कहा

नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों का आज स्वागत किया और उन्हें लागू करने के लिए सरकार से तत्काल उपयुक्त कदम उठाने को कहा। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने यहां कहा, ‘सरकार को सिफारिशों पर सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया दिखानी चाहिए और तत्काल उपयुक्त कदम उठाकर उन्हें लागू करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता, आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य कानून में संशोधन के लिए आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर पहले से ही विचार कर रही संसद की स्थायी समिति को वर्मा समिति की सिफारिशों का संज्ञान लेना चाहिए। भाकपा नेता ने कहा कि वर्मा समिति ने इस बात पर जोर दिया है कि महिला पुरूष समानता कायम करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा उसने यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार के मामलों से निबटने के लिए मौजूदा कानूनों को मजबूत करने एवं मौजूदा अदालतों को त्वरित अदालतों में बदलने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि समिति ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून एवं जन प्रतिनिधित्व कानून के सिलसिले में कई सुझाव दिए हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:55 AM
विश्वरूपम के प्रदर्शन पर रोक की मांग पर माकपा ने जताया विरोध

तिरुवनंतपुरम। केरल में कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर माकपा ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लोकतंत्र के खिलाफ है। पार्टी के प्रदेश सचिव पिनारायी विजयन ने कहा कि कमल हासन ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हमेशा मानवीय और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बढावा दिया है। हासन ने कहा है कि उनकी यह फिल्म लोगों को प्रेम का संदेश देकर एक करने के लिये बनी है। पार्टी ने कहा कि कमल हासन ने साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म में किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाल कुछ नहीं है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:56 AM
शराबबंदी अभियान के लिए महात्मा गांधी को बनाया ब्रांड एम्बेसडर

रायपुर। छत्तीसगढ सरकार ने राज्य में शराब बंदी अभियान के लिए महात्मा गांधी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां शराब के कारोबार में लगे सरकारी उपक्रम स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड ने शराब मुक्त, नशामुक्त और स्वस्थ समाज निर्माण के लिए जन-जागरण का अभियान शुरू किया है। कार्पोरेशन ने अपने इस अभियान के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, जिन्होंने आजीवन इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जनता को सचेत करने का प्रयास किया था। राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही शराब बंदी की दिशा में रमन सरकार की ओर से यह अपने किस्म का पहला कदम है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरूवार को छत्तीसगढ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के 2013 के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े यादगार चित्रों पर आधारित है। सिंह ने कैलेण्डर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज में नशे की बुराई के खिलाफ जनचेतना बढाने में मदद मिलेगी। बेवरेजेस कार्पोरेशन ने व्यसन मुक्त और शराब मुक्त छत्तीसगढ निर्माण के लिए जनजागरण में महिलाओं की भागीदारी के लिए 213 भारत माता वाहनियों का भी गठन किया है।
इस दौरान सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने शराब तथा सभी नशीले पदार्थों को समाज तथा देश के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताया था। गांधी जी के जीवन से जुड़े चित्रों पर आधारित यह कैलेण्डर सभी लोगों को उनके प्रेरक जीवनदर्शन की याद दिलाएगा और नशे की बुराई से दूर रहने की प्रेरणा देगा। कैलेण्डर के जनवरी माह के पन्ने पर महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबन्दर स्थित उनके पैतृक मकान और उस कमरे का भी चित्र दिया गया है, जहां दो अक्टूबर 1869 को उनका जन्म हुआ था। वर्धा स्थित सेवाग्राम, अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम, मुम्बई स्थित मणि भवन, दिल्ली स्थित वाल्मीकि मंदिर और गांधी स्मृति भवन (बिड़ला हाऊस) जैसे उन प्रमुख स्थानों और भवनों के चित्र भी कैलेण्डर में है। कैलेण्डर में महात्मा गांधी के बचपन, किशोरावस्था, युवा अवस्था और वृद्धावस्था की अलग-अलग दुर्लभ तस्वीरें भी दी गयी हैं। सभी चित्रों के बारे में संक्षिप्त विवरण भी प्रकाशित किया गया है। सितम्बर माह के पन्ने पर महात्मा गांधी की हस्तलिखित हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे प्रेरक वाक्य और उनकी दिनचर्या से जुडे चरखा, बर्तन, घड़ी, चश्मे और चरण पादुका के चित्र भी इस पन्ने पर प्रकाशित किए गए हैं।
छत्तीसगढ बेवरेजेस कार्पोरेशन के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल ने बताया कि कार्पोरेशन ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत नशामुक्ति के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है। राज्य सरकार की संशोधित आबकारी अधिनियम 2011-12 के माध्यम से छत्तीसगढ में नशामुक्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी गौरव ग्रामों :दो हजार तक जनसंख्या वाले गांवों: में देशी-विदेशी मदिरा दुकानों को बंद करने के बाद अब इस वर्ष 2012-13 में ढाई हजार तक जनसंख्या वाले गांवों में भी शराब के ठेके बंद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल 343 मदिरा दुकानों को बंद करने के पीछे राज्य शासन की भावना है कि शराब के अवैध कारोबार, अवैध संग्रहण और अवैध परिवहन पर रोक लगे। इसके लिए आबकारी संशोधन अधिनियम 2011-12 में कठोर सजा का प्रावधान भी किया गया है। पटेल ने बताया कि नशा मुक्त स्वस्थ छत्तीसगढ के निर्माण के लिए राज्य बेवरेजेस कार्पोरेशन द्वारा राजधानी रायपुर में सभी सुविधाओं से सुसज्जित नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कार्पोेरेशन के इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:56 AM
आकाशवाणी में नए रेडियो जॉकी की नियुक्ति पर कैट ने लगायी रोक

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने आकाशवाणी में रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर रहे लोगों की शिकायतों का निदान होने तक इन पदों पर नयी नियुक्तियों के लिए प्रस्तावित आॅडीशन पर रोक लगा दी है । जी. जॉर्ज पराकेन और मंजुलिका गौतम की सदस्यता वाली कैट की पीठ ने कहा, ‘न्याय के हित में हम प्रतिवादियों (आकाशवाणी एवं अन्य) को निर्देश देते हैं कि वे अस्थायी आधार पर रेडियो जॉकी के पद पर नयी नियुक्तियों के लिए प्रस्तावित आॅडीशन उस वक्त तक संचालित नहीं करें जब तक कि उनकी अर्जी पर फैसला न हो जाए।’ आकाशवाणी प्रसारण पेशेवर संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए कैट ने यह निर्देश दिया । संघ ने आकाशवाणी के उस प्रस्ताव का विरोध किया था जिसमें उनकी शिकायतों का निदान किए बिना ही आडीशन के जरिए नए रेडियो जॉकी की नियुक्ति की बात कही गयी थी। नयी नियुक्तियों के लिए आॅडीशन 28 जनवरी से शुरू होने थे। संघ ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती और आकाशवाणी पर आरोप लगाया था कि वे उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर रहे लोगों की सेवा शर्तों के बाबत एक व्यापक नीति तैयार करने और इसे अमल में लाने के प्रति मंत्रालय, प्रसार भारती और आकाशवाणी की उदासीनता के भी आरोप लगाए गए । मामले की सुनवाई करते हुए कैट ने कहा कि मौजूदा कर्मियों का यह वाजिब हक है कि उनकी शिकायतों का निदान हो । शिकायतें लंबित रखना या इस पर चुप्पी साधे रखना कोई हल नहीं है। कैट ने कहा, ‘हम सुनवाई के लिए याचिका को स्वीकार करने के चरण में ही इसका निपटारा करते हुए प्रतिवादियों (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, प्रसार भारती, आकाशवाणी) को निर्देश देते हैं कि आवेदकों की अर्जी पर विचार करें और तार्किक आधार पर उसका निपटारा करें।’ रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर रहे लोगों के संघ ने ‘गैर-जरूरी’ कहते हुए प्रस्तावित आडीशन का विरोध किया था क्योंकि उनके मुताबिक आकाशवाणी के एफएम स्टेशनों में पहले से ही रेडियो जॉकी ‘भरे पड़े’ हैं और आकाशवाणी उनमें से सभी को पर्याप्त ड्यूटी देने में नाकाम रही है ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:57 AM
जातिप्रथा, धर्मांतरण एवं वाद-प्रतिवाद जयपुर साहित्योत्सव में

जयपुर। हिंदू धर्म की जाति प्रथा पर भीषण प्रहार करते हुए लेखक कंचा इलैया ने देश में धर्मनिरपेक्षता लाने के लिए बौद्ध विचारधारा अपनाने की आज वकालत की जिसके बाद जयपुर साहित्योत्सव में वक्ताओं के बीच जीवंत बहस हुई। ‘राजनीतिक दार्शनिक के रूप में भगवान : बौद्धधर्म पर दलित परिप्रेक्ष्य’ नामक सत्र में धर्म परिवर्तन, धर्म के अंदर जातीय संरचना और धर्मांतरण के बाद दलितों की स्थिति चर्चा के मुख्य बिंदु थे। सत्र में इलैया की लेखक अजय नवरिया और कवियत्री निरूपमा दत्ता से अच्छी बहस हुई। इलैया ने कहा, ‘एक दलित ईसाई बनने के बाद पादरी बन सकता है, (इस्लाम अपनाने के बाद) मस्जिद में बराबरी पा सकता है, (सिख बनने के बाद) गुरूग्रंथ साहिब को छू सकता है, लेकिन हिंदू धर्म में वह इनमें से कुछ नहीं कर सकता। वह कुछ नहीं बन सकता।’ ‘व्हाई आई एम नॉट ए हिंदू’ पुस्तक के लेखक इलैया ने कहा, ‘कोई दलित किसी हिंदू मंदिर में पुरोहित नहीं बन सकता।’ उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म ने हमेशा ही समता, जाति प्रथा के उन्मूलन, न्याय एवं महिलाओं के अधिकार की वकालत की है। अन्य वक्ता एवं लेखक अजय नावरिया ने धर्मांतरण के बाद और बौद्ध धर्म अपनाने के बाद दलितों को मिलने वाले लाभ के मुद्दे पर इलैया से असहमति जताई। उन्होंने धर्मांतरण के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘धर्मांतरण से समस्या का हल नहीं होता। वास्तव में प्रशासन में एक श्रेणी ‘नव बौद्ध’ की है, जहां दूसरा धर्म अपनाने के बाद भी व्यक्ति की मूल जाति का कोष्ठक में उल्लेख किया जाता है।’ नावरिया का कहानी संग्रह हाल ही अंग्रेजी में ‘अनक्लेम्ड टेरेन’ नामक पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुआ है। नावरिया ने कहा, ‘मैं यहां हिंदू धर्म की वकालत के लिए नहीं हूं। दलित किसी भी धर्म में जा सकते हें लेकिन उनकी पहचान अछूत की ही बनी रहती है। वे वहां भी मुक्त नहीं होते।’ कवियत्री निरूपमा दत्त ने अन्य धर्मों में जाति प्रथा की समस्या को विस्तार से रखा। पंजाब की रहने वाली निरूपमा ने कहा, ‘आज कोई जाट सिख, कबीपंथी, और चर्मकर्म करने वालों के लिए अलग अलग गुरूद्वारा ढंूढ सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘सिख धर्म इस्लाम की भांति ही जातियों को मान्यता नहीं देता, लेकिन जमीनी हकीकत धर्मग्रंथ के उपदेशों से बिल्कुल भिन्न है।’ उन्होंने कहा कि देश बौद्धधर्म अपना कर धर्मनिरपेक्ष एवं भेदभावमुक्त नहीं हो सकता। नावरिया ने कहा, ‘मैं धर्म आधारित व्यवस्थाएं पसंद नहीं करता, क्योंकि वे आजादी खत्म करते हैं ... कोई धर्म जाति से कटा नहीं है।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:57 AM
उच्च शिक्षा क्षेत्र : सरकार का गैर अकादमिक कार्यो की आउटसोर्सिग का प्रस्ताव

नई दिल्ली। तीव्र विस्तार और जटिलताओं को ध्यान में रखते हुुए सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थान में गैर अकादमिक कार्यो की आउटसोर्सिग विशेषज्ञ एजेंसियों को करने का प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव उन विचारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि उच्च शिक्षा क्षेत्र को विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं के प्रशासनिक मामलों का प्रबंधन करने के लिए पेशेवरों की जरूरत है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मसौदा दस्तावेज में कहा गया है कि, ‘इस क्षेत्र में सरकार की सहभागिता अधिक होने के कारण पारंपरिक रूप से कुछ कार्यो की अउटसोसि’ग करने के विकल्प पर विचार नहीं किया गया।’ ‘हालांकि अब समय आ गया है कि अब ऐसे कार्यो को विशेषज्ञ एजेंसियों को देने के विकल्प पर विचार किया जाए जो उच्च शिक्षण संस्थाओं के मुख्य कार्य नहीं हैं।’ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मसौदा दस्तावेज दो योजना अवधि (12वीं और 13वीं योजना) के दौरान अमल में आयेगा और इसका ध्यान राज्य उच्च शिक्षण संस्थाओं पर होगा। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए आगामी आम बजट में 500 करोड़ रूपये आवंटित किये जा सकते हैं। दस्तावेज में उच्च शिक्षण संस्थाओं में गैर शैक्षणिक कार्यो के लिए पेशेवरों को तैयार करने की बात भी कही गई है जो स्वास्थ्य क्षेत्र की तर्ज पर होगा जहां अस्पतालों में पेशेवर प्रबंधक जैसा हो। दस्तावेज में पर्याप्त संख्या में शिक्षाविदों के नहीं होने की बात को रेखांकित किया गया है जो संस्थान की जिम्मेदारी का निर्वाह कर सकें। इसके लिए राज्यों में कालेजों में शैक्षणिक कर्मचारियों की संख्या बढाने की बात भी कही गई है। दस्तावेज में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं के वित्त पोषण के तौर तरीकों में महत्वपूर्ण बदलाव की बात भी कही गई है। उच्च शिक्षा में राज्य विश्वविद्यालयों को वित्त पोषण उनके प्रदर्शन पर आधारित होगा और इसी के आधार पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत 316 राज्य सरकारी विश्वविद्यालय और 13,024 कालेज इसके दायरे में आयेंगे। दस्तावेज में राज्य विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति में राजनीतिक और बाह्य हस्तक्षेप पर भी चिंता व्यक्त की गई है और पारदर्शी प्रक्रिया की जरूरत पर जोर दिया गया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:58 AM
शर्मा का उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण : कैट

नई दिल्ली। व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा द्वारा खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने खुदरा में एफडीआई पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान इसी सप्ताह सरकार से पूछा था कि इस नीति में छोटे व्यापारियों के हितों की सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा खुदरा एफडीआई पर सरकार से मांगे गये जवाब पर ही कल शर्मा ने दावोस में कहा कि संविधान के विभिन्न अंगों को अपनी सीमारेखा में रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका संविधान में उल्लिखित अपनी सीमारेखा में रहें। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भर्तिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में देश के नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक न्याय देने का भरोसा दिया गया है, जबकि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति का निर्णय संविधान की इस मूल भावना के खिलाफ है, क्योंकि विदेशी कंपनियों के आने से खुदरा क्षेत्र में असंतुलित प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। कैट ने सरकार से अपील की कि वह इस मामले को प्रतिष्ठा का सवाल न बनाते हुए देश के करोड़ों लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुये विचार करे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 01:59 AM
सेना की ताकत, बच्चों के हौसले, देश की सांस्कृतिक विरासत का नजारा राजपथ पर

नई दिल्ली। सुखोई लड़ाकू विमान की सांस थाम देने वाली कलाबाजी, भारत की सांस्कृतिक विरासत की रंग बिरंगी झाकियां और सशस्त्र बलों का मार्च पास्ट कल गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षण होगा । राजपथ पर ये नजारा देखने के लिए जनता जुटेगी । सैन्य और पुलिस बल के जवान कदम से कदम मिलाते हुए रायसीना हिल्स से लाल किले के लिए प्रस्थान करेंगे । उनकी लय को सजे धजे बैंड की टीम और उनकी सुरीली धुनें गति प्रदान करेंगी । आधुनिक हथियारों के प्रदर्शन के अलावा राजपथ पर विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की रंगबिरंगी झांकियां निकाली जाएंगी । स्कूल के बच्चे नृत्य कार्यक्रम पेश करेंगे । सेना के चार हेलीकाप्टर परेड की शुरूआत करेंगे । एक हेलीकाप्टर पर राष्ट्रध्वज और बाकी तीन पर थलसेना, नौसेना और वायुसेना के झंडे लहराएंगे । एमबीटी अर्जुन टैंक, ब्रहमोस प्रक्षेपास्त्र, 214 एमएम पिनाका राकेट और 15 मीटर सर्वत्र ब्रिजिंग प्रणाली का नजारा भी देखने को मिलेगा । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन अग्नि-5 प्रक्षेपास्त्र का प्रदर्शन करेगा । हवाई चेतावनी प्रणाली अवाक्स भी देखने को मिलेगी । परेड में सजे धजे उंट पर बैंड की टीम निकलेगी जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगी । इसके बाद विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की 19 झांकियां निकाली जाएंगी । पहली झांकी पश्चिम बंगाल की होगी, जिसमें स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी गयी है । इस साल देश उनका 150वां जन्मदिन मना रहा है । भारतीय सिनेमा के 100 साल, बकरी का पहला क्लोन कश्मीर की नूरी, उत्तर प्रदेश के ब्रज की होली और कर्नाटक की किन्नल कला का नजारा पेश करती झांकियां भी निकलेंगी । मेजर एस एस राठौर की अगुवाई में टोरनैडो बाइकर्स का समूह करतब दिखाएगा । वे विभिन्न तरह के स्टंट, मानव पिरामिड, चक्र आदि बनाकर दिखाएंगे । फिर वायुसेना के जेट विमानों का जत्था निकलेगा । ये विमान अलग अलग वायुसैनिक अडडों मसलन हिन्डन, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर से उडान भरेंगे और उपर आसमान में राजपथ से होकर गुजरेंगे । सेना के बडे विमान मसलन सी-130 हरक्यूलिस और आईएल-78 एमके इधन टैंकर विमान से लेकर जगुआर और सुखोई 30 एमकेआई परेड की शान होंगे ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:02 AM
एरोइंडिया में दिख सकती है संभावित आधुनिक युद्धक विमान की झलकियां

बेंगलूर। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) आगामी एरो इंडिया 2013 में एक संभावित बहुभूमिका वाले युद्धक विमान की झलक पेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। एचएएल के अध्यक्ष डा. आर. के. त्यागी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, पहली बार हम दुनिया को अपने संभावित बहुभूमिका वाले युद्धक विमान, जिसे पांचवी पीढी के युद्धक विमान से भी जाना जाता है, की झलकियां पेश करेंगे। इसे रूसी विशेषज्ञों के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। एचएएल की डिजाइन, विकास और उत्पादन में मजबूती को इस मौके पर विभिन्न तैयार उत्पादों के जरिये प्रदर्शित किया जायेगा जिसमें हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर (‘रुद्र’ जैसे घरेलू डिजाइन) युद्धक सामग्रियों से लैस हल्का हेलीकॉप्टर और मध्यस्थ जेट प्रशिक्षक शामिल होंगे। छह फरवरी से होने वाली इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में एचएएल एएलएच ध्रुव, एलसीएच और रुद्र (एमके 4 डब्ल्यूएसआई) को उड़ा कर दिखाया जायेगा। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में हल्के युद्धक विमान और एसयू-30 को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा प्रदर्शनी में पायलटरहित लक्ष्यभेदी विमान (लक्ष्य), शक्ति इंजन, एचएएल के विभिन्न खंडों के अत्याधुनिक उपकरणों और वैमानिकी को प्रदर्शित किया जायेगा।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:07 AM
कलमाड़ी करेंगे एएए बैठक की अध्यक्षता

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी के कल यहां होने वाली एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) की कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने को तैयार हैं जो जुलाई में चेन्नई में होने वाली उपमहाद्वीपिय चैम्पियनशिप की तैयारियों पर चर्चा करेगी। बैठक में एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लामिने डियाक भी शिरकत करेंगे। 2010 राष्ट्रमंडल घोटाले के संबंध में पिछले साल कलमाड़ी जेल गये थे जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। वह आईएएएफ परिषद के सदस्य भी हैं। एएए के सचिव मौरिस निकोलस ने कहा कि कलमाड़ी के कल की बैठक की अध्यक्षता करने में कुछ भी गलत नहीं है। निकोलस ने कहा, ‘कलमाड़ी एएए के अध्यक्ष हैं इसलिये वह ही कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम एशियाई चैम्पियनशिप के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी मेजबानी भारत करेगा। हम इस साल एएए के कैलेंडर के बारे में भी चर्चा करेंगें।’ यह देखना होगा कि एएए की कार्यकारी परिषद आईओसी के अंतरराष्ट्रीय महासंघों को दिये गये निर्देशों को देखते हुए चैम्पियनशिप पर क्या फैसला करती है। अगर भारत पर जुलाई तक प्रतिबंध जारी रहता है तो भारत के एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी पर सवालिया निशान लग सकते हैं। आईओसी द्वारा की गयी कलमाड़ी की निंदा और अंतरराष्ट्रीय महासंघों को दिये गये निर्देशों के बारे में निकोलस ने कहा कि एएए व्यक्तियों और व्यक्तिगत संघों से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम व्यक्तियों और व्यक्तिगत संघों से चिंतित नहीं हैं। हम चैम्पियनशिप के बारे में चिंतित हैं। एएफआई बैठक में प्रतिनिधित्व करेगा लेकिन हम एएफआई के व्यक्तिगत अधिकारियों के साथ काम नहीं कर रहे हैं।’ दिलचस्प बात है कि खेल मंत्रालय ने जब पिछले साल मार्च में चुने गये अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को मान्यता देने से इंकार कर दिया था तो एएफआई ने सरकार की विवादास्पद खेल संहिता के अंतर्गत दोबारा चुनाव करने पर सहमति जता दी थी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:09 AM
कर्नाटक में ‘विश्वरुपम’ का प्रदर्शन अब 27 जनवरी को

बेंगलूर। अभिनेता-निर्देशक कमल हासन की विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरुपम’ की रिलीज कर्नाटक में 27 जनवरी तक टाल दी गयी है। कर्नाटक में फिल्म के एकमात्र वितरक गंगाराजू ने दावा किया कि राज्य पुलिस के आग्रह पर इसकी रिलीज आगे टाल दी गयी। मिलाद-उन-नबी और गणतंत्र दिवस को देखते हुए फिल्म का प्रदर्शन आगे टाल दिया गया है। इससे सांप्रदायिक भावनाएं आहत हो सकती है और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, 27 जनवरी से बेंगलूर शहर के 15 सिनेमाघरों सहित राज्य के 25 सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन होगा।’ गंगाराजू ने कहा कि जिन लोगों ने बेंगलूर के पांच सिनेमाघरों में आज और कल के लिए पहले ही टिकट ले रखे थे उनके पैसे वापस कर दिए गए हैं। बहरहाल, फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने से निराश कुछ प्रशंसकों ने शहर के दो सिनेमाघरों में नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:09 AM
राज्यपाल शेट्टार से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं भारद्वाज

बेंगलूर। कर्नाटक के राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज ने आज संकेत दिया है कि सत्तारूढ भाजपा के 13 विधायकों द्वारा सदन की सदस्यता छोड़ने के मद्देनजर वे मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से विधानसभा में बहुमत साबित करने को कह सकते हैं । भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने चार फरवरी को सत्र बुलाया है (बजट सत्र) । यदि मुझे लगा कि सरकार अल्पमत में है तो मैं उनसे (शेट्टार से) कोई भी काम शुरू करने से पहले बहुमत सिद्ध करने को कह सकता हूं ।’ सरकार को और मुश्किलों में डालते हुए कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा के विश्वस्त 13 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपना इस्तीफा देने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया से मिलने गया था । लेकिन अध्यक्ष के शहर से बाहर होने के कारण नाराज विधायकों ने अपने इस्तीफे की एक-एक प्रति राज्यपाल को भेज दी । राज्यपाल ने कहा कि उन्हें येदियुरप्पा और अन्य विधायकों के पत्र (प्रतियां) मिले हैं । भारद्वाज ने कहा कि ‘संभवत:’ मुख्यमंत्री आज मुझसे भेंट करेंगे और इस दौरान मैं उन्हें विधानसभा की स्थिति के संबंध में मुझे मिली जानकारी के बारे में बताउंगा । अगर जरूरत हुई तो मैं उन्हें बहुमत साबित करने को भी कहूंगा ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:10 AM
पाक में 59 शहरों और कस्बों में मोबाइल सेवाएं बाधित

इस्लामाबाद। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर किसी भी तरह के आतंकी वारदात से बचने के उददेश्य से पाकिस्तान के 59 शहरों और कस्बों में सुरक्षा उपाय के तौर पर आज मोबाइल फोन सेवाएं बाधित रहीं। लाहौर, रावलपिंडी, मुल्तान, कराची, हैदराबाद, पेशावर और क्वेटा सहित 59 शहरों और कस्बों में पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने आज मोबाइल फोन सेवाएं निलंबित रखीं। अधिकारी ने कहा कि इस्लामाबाद में सेवाएं जारी रहीं। अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कई स्थलों पर मोटरसाइकिलों के उपयोग पर पाबंदी लगाई। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि आतंकवादियों ने कई बार हमलों के लिए मोटरसाइकिलों का उपयोग किया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:10 AM
दो नाबालिग लडकियों को तीन युवकों ने बनाया हवस का शिकार

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र में कल देर शाम तीन युवकों ने दो नाबालिग लडकियों को अपनी हवश का शिकार बना डाला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि परसा मलिक थाने के दुघरा गांव में कल शाम शौच के लिए बाहर गयी 13 और 14 साल की दो लडकियों को गांव के ही तीन युवकों ने दबोच लिया और उन्हें अपनी हवश का शिकार बना डाला। उन्होंने बताया है कि बहुत देर तक लडकियों के वापस न लौटने पर उनकी तलाश में निकले गांव वालों ने दो बलात्कारी युवकों सफीउल्ला और सुक्खु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीसरा युवक संतोष मौके से भाग निकला। तीनों युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:11 AM
तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले को उम्रकैद

मोगा। मोगा में एक व्यक्ति द्वारा तीन साल की बच्ची को अगवा किए जाने और उसका बलात्कार करने के आरोप में स्थानीय अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरपाल सिंह ने सोसान गांव के निवासी आरोपी चरणजीत सिंह को दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। 12 अगस्त 2010 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी उसके घर के बाहर खेल रही लड़की को पकड़ कर घर के अंदर ले गया और फिर उसका बलात्कार किया। इस घटना के वक्त आरोपी की मां, उसकी पत्नी और भाई घर पर नहीं थे। अपराध को अंजाम देने के बाद वह घर से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नाबालिग के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:12 AM
‘181’ कोड को महिला हेल्पलाइन नंबर के रूप में इस्तेमाल करें राज्य : सिब्बल

नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे कोड 181 के रूप में विशिष्ट रूप से महिलाओं के लिए आपात हेल्पलाइन नंबर शुरू करने पर विचार करें। सिब्बल ने एक पत्र में कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में बढोतरी के मद्देनजर दिल्ली सरकार विशिष्ट रूप से महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा का इस्तेमाल कर रही है। यह परेशानी में फंसी महिलाओं के लिए है। मैं आपसे इसी तरह की हेल्पलाइन सेवा कोड 181 पर शुरू करने का आग्रह करता हूं।’ एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह पत्र सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया है। इससे पहले सिब्बल ने कहा था कि सरकार देशभर में महिलाओं के लिए एक इमरजेंसी नंबर 181 देगी। 23 वर्षीय युवती के साथ पिछले माह हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद देशभर में मचे हंगामे के बीच दूरसंचार मंत्रालय ने महिलाओं के लिए 167 नंबर जारी किया था। बाद में इसे बदलकर 181 कर दिया गया, क्योंकि मंत्रालय का मानना था कि इसे याद रखना आसान है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने परेशानी में फंसी महिलाओं के लिए इस तरह का हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आग्रह किया था।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:13 AM
महाकुंभ में आग लगी, नौ लोग घायल, दो पंडाल जले

इलाहाबाद। इलाहाबाद में संगम पर चल रहे महाकुंभ के पंडालों में आज आग लग गई जिसमें कम से कम 19 लोग घायल हो गए । अधिकारियों ने बताया कि घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । कुछ पंडाल भी जल गए हैं । मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि आग कुंभमेला के सेक्टर 11 के एक पंडाल में लगी और जल्दी ही पास के दूसरे पंडाल में फैल गई । आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दोनों पंडाल जल गए थे । उन्होंने कहा कि दो महिलाओं सहित 19 लोग घायल हुए हैं । उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें शहर के ही एक अस्पताल में भेजा गया है । अन्य लोगों का इलाज कुंभमेला के लिए बने अस्थाई अस्पताल में किया जा रहा है । इसबीच मंडलीय आयुक्त देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि पहली नजर में यह गैस सिलेंडर में लीक होने से आग लगने का मामला मालूम होता है । उन्होंने कहा कि हालांकि मेला परिसर में चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर इंतजाम है लेकिन सावधानी बरतते हुए गंभीर रूप से घायलों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया है ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:13 AM
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों में जुटी दिल्ली

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली के चारों ओर जमीन से आसमान तक सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और अधिकारी भी समारोह में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखलाने के लिए इन्हें अंतिम रूप देने में जुटे हैं। समारोह को देखते हुए अर्द्धसैनिक बल के जवान और एनएसजी के शार्पशूटर सहित करीब 25,000 पुलिसकर्मी शहर के चारों ओर तैनात किए गए हैं। इस बार समारोह में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मुख्य अतिथि होंगे । उंची इमारतों पर बंदूकधारियों को तैनात किया गया है जबकि 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से राजपथ और लालकिले के इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सचल दस्ता, विमानभेदी तोप और एनएसजी के शार्पशूटर्स कई स्थानों पर निगरानी में जुटे हैं जबकि अर्द्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान गणतंत्र दिवस परेड को लेकर रायसीना हिल्स से लाल किले के बीच की आठ किलोमीटर की दूरी में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। राजपथ के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तिरंगे झंडे को फहराएंगे और जवानों की सलामी लेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसमान में भी विस्तृत वायुसुरक्षा उपायों के साथ विमानभेदी तोपों से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। मेट्रो, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे सहित आईजीआई एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:20 AM
यमुना शुद्धीकरण के लिए आगे आया मुस्लिम समाज

मथुरा। यमुना को बचाने के लिए मथुरा में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में अब अन्य संस्थाओं के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी पूरी सक्रियता से जुड़ गए हैं । अब यमुना को बढते प्रदूषण से बचाने के लिए एक तरफ मंदिरों में प्रार्थनाएं होंगी तो दूसरी तरफ मस्जिदों में नमाज से पहले अजान सुनाई देगी और नमाज के बाद यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपील । श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में स्थित औरंगजेब द्वारा निर्मित कराई गयी शाही ईदगाद की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जैड हसन और उपाध्यक्ष डॉ. यूनुस कुरैशी आदि ने ‘यमुना बचाओ’ आंदोलन चला रहे यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जयकृष्ण दास से मिलकर इस मुद्दे पर पूरा समर्थन देने का संकल्प किया है । हसन ने बताया कि आज मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शाम चार बजे शहर के मनोहरपुरा से निकलने वाले जुलूस में यमुना आंदोलन को सफल बनाने के लिए मुस्लिम समाज अपने समर्थन का प्रदर्शन करेगा । इसके बाद एक फरवरी को यमुना स्वच्छता अभियान में भी मुस्लिम समाज के लोग शामिल होकर अपना इरादा जाहिर करेंगे । गौरतलब है कि यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे बाबा जयकृष्ण दास ने एक मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया है । उनका कहना है कि सरकार ने हथिनी कुंड पर यमुना को ‘बंधक’ (बांध) बनाकर उसका पानी हरियाणा की नहरों में मोड़ दिया है । नदी का शेष पानी आगे जाकर दिल्ली की पेयजल जरूरतों की भेंट चढ जाता है । इसके बाद तो यमुना में बस दिल्ली के सीवरों का ही पानी रह जाता है । उन्होंने कहा कि इसलिए यमुना रक्षा दल केंन्द्र सरकार से यमुना में प्रदूषित जल-मल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा यमुनोत्री से आने वाला शुद्ध पानी यमुना में छोड़ने की मांग को लेकर एक मार्च को गांधीजी की तर्ज पर ‘करो या मरो’ का आह्वान करने जा रहा है । बाबा का दावा है कि वह एक लाख लोगों के साथ एक मार्च को दिल्ली की ओर कूच करेंगे और हथिनी कुंड से जल छुड़वा कर ही वापस लौटेंगे । वह अपनी मांग के समर्थन में पिछले एक वर्ष में यमुना के किनारे-किनारे होते हुए इलाहाबाद स्थित संगम से दिल्ली तक की पदयात्रा करने के साथ जंतर-मंतर पर दो सप्ताह से अधिक समय तक अनशन भी कर भी कर चुके हैं । उस समय सरकार ने 11 सदस्यीय समिति बनाकर इसे हथिनी कुंड पर वास्तविकता जानने का काम सौंपा था लेकिन कोई नतीजा नहीं आया । बहरहाल, बाबा जयकृष्ण दास को जल संसाथन मंत्री हरीश रावत ने मुद्दे के उचित समाधान का आश्वासन दिया है । उनके इस अभियान के प्रति देश-विदेश के हजारों लोग समर्थन जाहिर कर मार्च में शामिल होने का संकल्प व्यक्त कर चुके हैं । इनमें जनादेश-2007 तथा जनादेश-2012 यात्राओं के संयोजक, भारत एकता परिषद के पीवी राजगोपाल तथा कई नदियों के पुनर्जीवन के लिए काम कर चुके राजेन्द्र सिंह जैसे समाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:20 AM
अजारेंका पर आरोप के बाद ली ना को मिल सकता है दर्शकों का समर्थन

मेलबर्न। विक्टोरिया अजारेंका पर खेल भावना के विपरीत रवैया अपनाकर सेमीफाइनल मैच रुकवाने का आरोप लगने के बाद रविवार को होने वाले आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चीन की ली ना को दर्शकों का अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद है। चीन की ली ना लगातार कहती रही हैं कि मेलबर्न पार्क उन्हें घर जैसा अहसास कराता है, लेकिन दुनिया की नंबर एक अजारेंका के टूर्नामेंट के संरक्षकों के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। अजारेंका को इससे पहले गेंद को हिट करते समय चीखने की अपनी आदत के कारण उपहास का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा सेमीफाइनल में स्लोएन स्टीफन्स के खिलाफ उनकी जीत में अहम समय पर उनके विवादास्पद ‘मेडिकल टाइमआउट’ का साया रहा। अजारेंका सेमीफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ जब हार के कगार पर खड़ी थी तब उन्होंने डाक्टर से कोर्ट के बाद लंबा उपचार कराया और बाद में जीत दर्ज करने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के समाचार पत्रों में आज 23 वर्षीय अजारेंका को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। द आस्ट्रेलिया ने लिखा है, ‘अब उम्मीद करते हैं कि वह (अजारेंका) फाइनल में हार जाए।’ हेराल्ड सन ने कहा, ‘अजा (अजारेंका) गलत तरीका।’ अजारेंका ने हालांकि दावा किया कि मैच के बाद साक्षात्कार के दौरान गलतफहमी के कारण यह धारणा बनी कि वह डर के कारण कोर्ट से चली गई थी। उन्होंने कहा कि पसलियों में परेशानी के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनकी पीठ में दर्द था। अजारेंका ने कहा, ‘कल का दिन अलग होगा। मैं अपने खिताब की रक्षा करने को लेकर खुश हूं। यह मेरा लक्ष्य है। असल में रक्षा करना नहीं, टूर्नामेंट जीतना। मैंने खुद को ऐसी स्थिति में रखा है कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।’ ली ना ने हालांकि इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। चीन की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं वह (अजारेंका) नहीं हूं, इसलिए मुझे सच नहीं पता। मेरे कहने का मतलब है कि मैं कोर्ट पर भी नहीं थी कि देख सकूं, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकती।’ ली ना ने कहा, ‘उसने कोर्ट पर डाक्टर को बुलाया। अगर डाक्टर कहता है कि उसे कोर्ट से बाहर जाने की जरूरत है तो उसे डाक्टर की बात माननी चाहिए। सही है ना।’

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 02:21 AM
केरल में है चूजे और मछलियां खाने वाली बकरी

मल्लपुरम (केरल) । क्या आपने सामान्य रूप से शाकाहारी प्रजाति मानी जाने वाली बकरियों को कभी चूजों और मछलियों को अपना भोजन बनाते हुए देखा है ? ऐसी किसी बकरी को खोजना बड़ा ही मुश्किल है लेकिन केरल के एक गांव में ऐसी एक बकरी है जो भोजन में चूजे और मछलियां खाना पसंद करती है । नुरूंगल निवासी सकीर का कहना है कि उनकी बकरी अपने आसपास से गुजरने वाले हर चूजे को अपना शिकार बना लेती है । इतना ही नहीं सकीर की पत्नी उसे मछलियों का जूठन देती हैं जिसे वह बड़े चाव से खाती है । सकीर ने करीब छह महीने पहले यह बकरी खरीदी । उसके कुछ ही दिन बाद उसे अपने बाड़े से एक चूजा गायब मिला । उसे लगा हमेशा की तरह किसी सांप या नेवले ने उसके चूजे को खा लिया होगा । लेकिन बार-बार चूजे गायब होने पर उसने नजर रखनी शुरू की । उसे पता चला कि उसकी बकरी इन चूजों को अपना शिकर बना रही है । सकीर का दावा है, ‘बकरी ने पिछले छह महीनों में करीब 50 चूजों को अपना शिकार बनाया है । उसे इस मांसाहारी भोजन के कारण कोई परेशानी नहीं हो रही है ।’ पशुचिकित्सकों का अनुसार सकीर की बकरी में कोई अनुवांशिक बदलाव होगा, जिसके कारण वह मांसाहारी भोजन करती है । उन्होंने जांच के लिए बकरी के रक्त के नमूने ले लिए हैं ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:18 PM
पुलिस बदसलूकी करती है, इसीलिए निर्भया की मदद
को नहीं आया कोई आगे : वर्मा समिति

नई दिल्ली। देश की राजधानी में चलती बस में सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी युवती और उसके दोस्त की मदद के लिए किसी आम आदमी के नहीं आने के लिए न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने पुलिसिया बदसलूकी को जिम्मेदार ठहराया है । भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति वर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति की रपट में कहा गया है कि 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती और उसके साथी बुरी तरह घायल थे और काफी समय तक सडक के किनारे निर्वस्त्र पडे थे । रपट में कहा गया कि सभ्य समाज के लोगों की उदासीनता का इसी से पता चलता है कि वहां खडे लोग और गुजरने वाले लोग पीडित की मदद को लेकर अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करने में विफल रहे । इसकी वजह बताते हुए समिति ने कहा, ‘किसी भी नेक आदमी के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार अक्सर इस उदासीनता की वजह होता है, लेकिन इससे नागरिकों को अपने कर्तव्य पालन से पीछे नहीं हटना चाहिए ।’ समिति ने कहा कि नागरिकों के बर्ताव में यदि बदलाव आता है, तो इससे पुलिस का आचरण भी सुधरेगा । इस प्रयास को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । फीजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद देश की सडकों पर गुस्सा फूटा । राजधानी दिल्ली में भारी संख्या में लोगों विशेषकर युवाओं ने पहले राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक और फिर इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया । शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई, लाठीचार्र्ज पर समिति ने कहा कि इस लाठीचार्ज ने भारतीय लोकतंत्र को भयभीत किया । उल्लेखनीय है कि बलात्कार की शिकार युवती के साथ इतनी बर्बरता की गयी थी कि सिंगापुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:18 PM
बलात्कार पीडितों के प्रति संवेदनहीन है पुलिस : वर्मा समिति

नई दिल्ली। बलात्कार के शिकार लोगों को लेकर पुलिस संवेदनहीन है । यह राय केवल आम जनता की नहीं बल्कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के उपाय सुझाने के लिए गठित न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की भी है । वर्मा समिति की रपट में कहा गया है कि बलात्कार के शिकार लोगों के प्रति पुलिस की असंवेदनशीलता सभी को पता है । पुलिस पुरूष प्रधान समाज का सम्मान करती है और वह खाप पंचायतों द्वारा किये जाने वाले अपमान और महिलाओं पर की जाने वाली कडाई के असाधारण मामलों से निपटने में विफल रही है । उच्चतम न्यायालय के विभिन्न फैसलों से यह साफ जाहिर है । पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए समिति ने कहा, ‘पुलिस बच्चों बच्चियों की तस्करी में शामिल है । पुलिस मादक द्रव्यों के कारोबार में लिप्त है ।’ समिति ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और जो साक्ष्य हमारे सामने आये, उसके आलोक में आवश्यक है कि इस देश में हर पुलिस आयुक्त और पुलिस महानिदेशक का चयन प्रकाश सिंह के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप हो । समिति की रपट में कहा गया कि सभी मौजूदा नियुक्तियों की समीक्षा की जानी चाहिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि पुलिस बल के पास आवश्यक नैतिक दृष्टि है । रपट के अनुसार हर पुलिस वाले का कर्तव्य है कि वह कानून के अलावा किसी अन्य के प्रति जवाबदेह नहीं हो ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:20 PM
‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ पर बनी फिल्म में वायसओवर को लेकर नर्वस थे सलमान रूश्दी

नई दिल्ली। विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी का कहना है कि बडे पर्दे पर अपने ही उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ के बारे में बोलने (वायसओवर) की पेशकश बहुत ही आनंददायक थी लेकिन वह इस बात को लेकर परेशान भी थे कि इसकी वजह से कहीं फिल्म की भद्द न पिट जाए। बुकर पुरस्कार विजेता 65 वर्षीय इस लेखक ने कहा कि उनका ही वायसओवर रखने का फैसला देर से आया। रूश्दी ने ही दीपा मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की पटकथा भी लिखी है। उन्होंने यहां कल रात प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने कथावाचक बनने का फैसला नहीं किया, बल्कि यह दीपा का विचार था। मैं यह नहीं करना चाहता था। हमने बिना वायसओवर के फिल्म बनाने का प्रयास किया था लेकिन जब हमने एसेम्बलिंग का काम शुरू किया तब हमें लगा कि वायसओवर जरूरी है।’ रूश्दी ने कहा, ‘दीपा ने दो अभिनेताओं से यह कराने की कोशिश की लेकिन अंतत: उन्होंने मुझसे कहा, ‘आपको ही यह करना चाहए।’ यह बहुत हर्षप्रद था लेकिन मैं परेशान भी हो गया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मैं कुछ ऐसा कर बैठूं जिससे फिल्म की भद्द पिट जाए। मुझे लगा कि यदि वाकई यह मेरे लिए परेशानी वाली बात है तो मुझे इसे आजमाना चाहिए और मैं आगे बढ गया।’ इस पुस्तक के पहली बार प्रकाशित होने के 30 साल बाद इस पर फिल्म बन रही है। इसमें सत्य भाभा, सिद्धार्थ, शाबना आजमी , अनुपम खेर, रजत कपूर, कुलभूषण खरबंदा, सोहा अली खान औेर सोमा विश्वास हैं। फिल्म एक फरवरी को रिलीज होगी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:20 PM
तीन दिन के गोवा उत्सव में 10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद

नई दिल्ली। गोवा टूरिजम को इस साल गोवा उत्सव में 10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। तीन दिन का यह समारोह 9 फरवरी से शुरू हो रहा है। गोवा के प्रमुख सचिव (पर्यटन) आर के वर्मा ने कहा, ‘हमें तीन दिन के गोवा कार्निवल में 10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि इस दौरान राज्य में प्रतिदिन दो लाख पर्यटक आएंगे।’ उन्होंने बताया कि पहली बार गोवा महोत्सव में खाद्य एवं संस्कृति मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो 8 फरवरी को शुरू होगा और पांच दिन चलेगा। वर्मा ने बताया कि गोवा के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन का योगदान 30 से 35 फीसद है। पिछले साल इस उत्सव में कितने पर्यटक आए थे, इस सवाल पर गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा कि पिछले साल ज्यादातर कार्यक्रम स्कूल बस दुर्घटना की वजह से रद्द हो गए थे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:20 PM
जल संसाधन क्षेत्र में सहयोग बढाएंगे नेपाल-भारत

काठमांडो। नेपाल और भारत में अंतरराष्ट्रीय पारेषण लाइन के उन्नयन तथा जल संसाधन क्षेत्र में संयुक्त सहयोग पर सहमति बनी है। यहां आज संपन्न हुई जल संसाधन पर नेपाल-भारत संयुक्त समिति की दो दिन की बैठक में यह फैसला किया गया। दो दिन तक चली चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने कई मुद्दों ... महाकली संधि के क्रियान्वयन, 6500 मेगावाट की पंचेश्वर परियोजना, 3,000 मेगावाट की सप्तकोषी बहुउद्देशीय परियोजना तथा नाउमुरे परियोजना तथा कोसी और गंडक परियोजना से संबंधित कार्य, सीमा पर नदियों में बाढ नियंत्रण आदि पर विचार विमर्श किया। उर्जा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। उर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता रंजन लाकोल ने कहा कि संयुक्त समिति की सातवीं बैठक बेहद सौहर्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक के दौरान नेपाल के अधिकारियों ने कोसी बाढ पीड़ितों को मुआवजे का मुद्दा भी उठाया। दोनों पक्ष इस मुद्दे को कोसी तथा गंडक परियोजना पर संयुक्त समिति के जरिये हल करने पर सहमत हुए।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:21 PM
वर्ष 2014 में राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं लाखों युवा: सिंधिया

दावोस। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी को वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग करने वालों में शामिल हो गये। सिंधिया ने कहा कि यह मांग केवल कांग्रेस पार्टी के अंदर की नहीं बल्कि देशभर के लाखों युवाओं की भावनाओं को प्रदर्शित करती है। सिंधिया ने यहां विश्व आर्थिक मंच वार्षिक सम्मेलन के इतर बातचीत में कहा, ‘मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि वह (राहुल) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और मैं इस पद पर उन्हें जरूर देखना चाहूंगा।’ राहुल की टीम में माने जाने वाले सिंधिया ने कहा, ‘जब मैं यह कहता हूं तो मैं केवल खुद के लिए नहीं बोलता हूं, मैं केवल कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं बोलता हूं बल्कि मैं देशभर के लाखों युवाओं की ओर से भी बोलता हूं।’ सिंधिया ने इस सवाल के जवाब में ये बातें कहीं कि क्या जनता अगले आम चुनावों में राहुल को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखती है। कांग्रेस के भीतर महीनों की अटकलों के बाद राहुल को हाल में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने यह भी कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में उनकी भूमिका पर फैसला बाद में किया जाएगा। हालांकि पार्टी ने फिलहाल उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:22 PM
गणतंत्र दिवस पर 875 पुलिस जवानों को सम्मान

नई दिल्ली। राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 875 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को बहादुरी और विशिष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले जवानों की संख्या में सीआरपीएफ के जवान सबसे अधिक संख्या में रहे। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार कांस्टेबल दलेर सिंह (मरणोपरांत) को बहादुरी के लिये राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। 115 जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस मेडल 88 अधिकारियों को दिया गया। साथ ही 671 जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस मेडल दिया गया। नक्सल विरोधी अभियानों में लगी सी आर पी एफ अर्धसैनिक बल के 95 जवानों को मेडल प्रदान किये गये। सी आर पी एफ को 32 बहादुरी मेडल भी दिये गये।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:22 PM
28 सीबीआई अधिकारियों को मिले पदक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव और पूर्व संचार मंत्री सुखराम के खिलाफ जांच में शामिल रहे एक सीबीआई अधिकारी समेत एजेंसी के 28 अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट और उल्लेखनीय सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है। विशेष अपराध इकाई में तैनात पुलिस अधीक्षक रिषी प्रकाश ने नीरा यादव और सुखराम जैसे प्रभावशाली नौकरशाहों और नेताओं के खिलाफ मामलों की जांच की है। दोनों को दोषी करार दिया गया था। प्रकाश को इस साल के उत्कृष्ट सेवा के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले एजेंसी के अधिकारियों में एसपी एल एम मांझी (भिलाई), अतिरिक्त एसपी डी एस डागर (दिल्ली) और अतिरिक्त एसपी वीएन अशोक कुमार (चेन्नई), उप एसपी एस के त्रिपाठी (कोलकाता), निरीक्षक दिलीप चक्रवर्ती (कोलकाता) के नाम हैं। यह जानकारी सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां दी। उल्लेखनीय सेवा के पुलिस पदक पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में यहां पदस्थ डीआईजी अमिताभ सिंह ढिल्लन, डीआईजी वेलुसामी मुरुगसेन और चेन्नई में तैनात सेल्वाराज संगाथीर हैं। सम्मानित किये जाने वाले अन्य अधिकारियों में अतिरिक्त एसपी रॉय अलेक्जेंद्र, अतिरिक्त एसपी अजायब सिंह, उप एसपी वीएस वर्मा, उप एसपी कोल्लन भट्टाचार्य, उप एसपी योगेश कुमार शर्मा और उप एसपी प्रसन्नजीत रॉय, निरीक्षक दयानंद शर्मा, निरीक्षक सुरेंद्र राय और निरीक्षक प्रेमा लोगान, उप निरीक्षक महेश कुमार कालिया, उप निरीक्षक कालीदास मफतभाई चौहान और उप निरीक्षक फरीद कासिम, सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार चटर्जी, सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह और सहायक उप निरीक्षक पूरन चंद, हैड कांस्टेबल पी पी थॉमस और हैड कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह और कांस्टेबल विजय गोस्वामी हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:23 PM
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस के 21 अधिकारी और जवान सम्मानित

नई दिल्ली। वीरता, उत्कृष्ट सेवा और उल्लेखनीय सेवाओं के प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए आज दिल्ली पुलिस के 21 अधिकारियों और जवानों को चुना गया है जिनमें एक कांस्टेबल भी शामिल है जिन्हें ड्यूटी निभाते हुए अपराधियों ने मार दिया था। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस बल में शामिल हुए कांस्टेबल नरेश कुमार को मरणोपरांत बहादुरी के लिए पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिहाज से चुना गया है। पिछले साल 18 मई को अपराधियों का पीछा करते हुए उन्होंने जान गंवा दी। मिनीट्रक में सवार अपराधियों का पीछा कुमार और एक अन्य कांस्टेबल ने मोटरसाइकिल पर किया। मिनीट्रक के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गयी। संयुक्त आयुक्त (योजना और क्रियान्वयन) अशोक कुमार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अशोक चंद और सहायक आयुक्त आशा ठाकुर को उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। 17 लोगों का चयन उल्लेखनीय सेवाओं के पुलिस पदक के लिए किया गया है जिनमें संयुक्त आयुक्त मुकेश मीणा, नुजहत हसन और जी सी द्विवेदी, उपायुक्त वी ए गुप्ता, निरीक्षक मदन गोपाल, उप निरीक्षक फूल चंद और सहायक उप निरीक्षक विजय प्रकाश ध्यानी हैं। दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी आर कृष्णा (फिलहाल पुडुचेरी में आईजी), आर ए संजीव (फिलहाल पुडुचेरी में एसएसपी) को भी क्रमश: उत्कृष्ट सेवा के और उल्लेखनीय सेवा के राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 12:23 PM
ओलंपिक रजत पदकधारी निशानेबाज विजय कुमार सम्मानित

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और सेना के शीर्ष निशानेबाज विजय कुमार को अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से नवाजा गया। सीनियर रैंकिंग के अधिकारियों के अलावा यह पुरस्कार सैन्य अधिकारियों को बहुत मुश्किल से मिलता है। सूबेदार विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक खेलों में पुरूषों की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। विजय का नाम उन सेना 31 अधिकारियों की सूची में शामिल है जिसमें 16 लेफ्टिनेंट और 14 मेजर जनरल मौजूद हैं। सेना की महिला पर्वतारोहण टीम को भी उनकी उपलब्धियों के लिये विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) से नवाजा गया, जिन्होंने पिछले साल मई में माउंट एवरेस्ट फतह किया है। हवलदार लैशराम देवेंद्रो सिंह ने ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया था और वह पदक से चूक गये थे, उन्हें भी विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 08:50 PM
आशीष नंदी के एससी-एसटी संबंधी बयान पर बवाल

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विवादों से अपना पीछा नहीं छुड़ा पा रहा है। दुनिया के 100 शीर्ष बुद्धिजीवियों में से एक माने जानेवाले समाजशास्त्री आशीष नंदी ने शनिवार को सम्मेलन के एक सत्र यह कहकर मुसीबत मोल ले ली कि भारत में दलित और पिछड़े ही सबसे भ्रष्ट हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देने की कोशिश की है, लेकिन इस विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसी के साथ राजनीतिक दलों के स्तर पर भी उनका विरोध शुरू हो गया है। आशीष नंदी आज जयपुर साहित्य सम्मेलन के तीसरे दिन सुबह 'रिपब्लिक ऑफ आइडियाज' अर्थात 'विचारों का गणतंत्र' नामक सत्र में बोल रहे थे। नंदी ने अपने बयान में दलितों व पिछड़ों को सबसे ज्यादा भ्रष्ट तो बताया ही, साथ ही पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि वहां भ्रष्टाचार सबसे कम इसलिए है, क्योंकि वहां पिछले 100 साल में दलितों व पिछड़ों को सत्ता के नजदीक आने का मौका ही नहीं मिला। नंदी के यह बयान देते ही हंगामा मच गया। सबसे पहले मंच पर उन्हीं के साथ बैठे पत्रकार आशुतोष ने उनके कथन से अपना विरोध दर्ज कराया। उसके बाद तो यह बयान मंच और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल परिसर की सीमाएं लांघ कर राजनीतिक हल्कों में जा पहुंचा। राजस्थान के मीणा एवं जाट जातियों के कुछ नेता तो जेएलएफ परिसर तक आ पहुंचे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए सम्मेलन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी। मामला बिगड़ता देख सम्मेलन के आयोजकों ने शाम होते-होते आशीष नंदी को अपने बयान पर सफाई पेश करने के लिए राजी कर लिया। इसके लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में आकर नंदी ने कहा कि उनके बयान का वह अर्थ नहीं था, जो समझा गया। वह कहना चाहते थे कि अमीर लोगों के पास और अमीर होने के कई तरीके होते हैं, इन तरीकों से किया गया भ्रष्टाचार आसानी से छुप जाता है, जबकि दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग द्वारा की गई छोटी सी भी गलती बड़ी आसानी से लोगों के सामने आ जाती है। सुबह के सत्र में उनके साथ रहे पत्रकार तरुण तेजपाल ने भी नंदी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि साहित्य सम्मेलन हर मुद्दे पर खुली चर्चाओं के लिए होते हैं। इन चर्चाओं को राजनीतिक बहस का रूप नहीं दिया जाना चाहिए। संवाददाता सम्मेलन से पहले ही राजस्थान के मीणा एवं जाट समाज के नेता सम्मेलन के नेताओं से मिलकर अपना विरोध जता चुके थे। इसके बावजूद ये नेता संतुष्ट नहीं हुए। जिसके फलस्वरूप आशीष नंदी के खिलाफ जयपुर के अशोक नगर थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 08:51 PM
आशीष नंदी ने दिया लिखित स्पष्टीकरण

नई दिल्ली। जयपुर साहित्य उत्सव में भ्रष्टाचार के संदर्भ में अपनी टिप्पणी से उपजे बवाल के बाद समाजशास्त्री एवं लेखक-विचारक आशीष नंदी ने तत्काल माफी मांगने के बाद देर शाम लिखित में भी अपना स्पष्टीकरण जारी किया और माफी भी मांगी। उनका स्पष्टीकरण इस तरह है: 'मैंने जो कहा, इस संदर्भ में नहीं कहा था और न ही मैं ऐसा कहना चाहता था। पूरे सत्र में जो बात उठी वह इस प्रकार थी। मैं तरुण तेजपाल की बात का समर्थन कर रहा था कि भारत में भ्रष्टाचार हर तरफ फैला हुआ है। मेरा मानना है कि एक भ्रष्टाचार-मुक्त समाज एक तरह की तानाशाही जैसा होगा। सत्र में इससे पहले मैंने यह कहा था कि मेरे या रिचर्ड सोराबजी जैसे लोग जब भ्रष्टाचार करते हैं तो बड़ी सफाई से कर जाते हैं, फर्ज करें, मैं उनके बेटे को हार्वर्ड में फैलोशिप दिलवा दूं और वह मेरी बेटी को ऑक्सफोर्ड भिजवा दें। इसे भ्रष्टाचार नहीं माना जाएगा। लोग समझेंगे कि यह उनकी काबिलियत के आधार पर किया गया है, लेकिन जब कोई दलित, आदिवासी या अन्य पिछड़े वर्ग का आदमी भ्रष्टाचार करता है तो वह सबकी नजर में आ जाता है। हालांकि मेरा मानना है कि इन दोनों भ्रष्टाचारों के बीच कोई अंतर नहीं है और अगर इस भ्रष्टाचार से उन तबकों की उन्नति होती है तो भ्रष्टाचार में बराबरी बनी रहती है। इस बराबरी के बलबूते पर मैं गणतंत्र को लेकर आशावादी हूं। आशा है कि मेरे इस बयान से यह विवाद यहीं खत्म हो जाएगा। अगर इससे गलतफहमी पैदा हुई है तो मैं माफी चाहता हूं। हालांकि ऐसी कोई बात हुई नहीं थी। मैं किसी भी समुदाय की भावना को आहत नहीं करना चाहता था और अगर मेरे शब्दों या गलतफहमी से ऐसा हुआ है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।'

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 08:52 PM
आशीष नंदी के बयान से भड़की राजनीतिक आग

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के लिए दलितों और पिछड़ों को जिम्मेदार बताने वाले लेखक आशीष नंदी चौतरफा घिर गए। कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने जहां इस पर आपत्ति जताई वहीं बसपा प्रमुख मायावती और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने तो उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग कर डाली। रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले ने नंदी की गिरफ्तारी एवं उन्हें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से बाहर करने की मांग की है। हालांकि, नंदी ने बिगड़ी बात संभालने की कोशिश की, लेकिन नेता संतुष्ट नहीं हुए। बसपा प्रमुख ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए राजस्थान सरकार से कहा कि सामाजिक वैमनस्य फैलाने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि पिछड़ों को बदनाम करने के लिए जानबूझ कर इस तरह का बयान दिया गया। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने भी नंदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नंदी एक जाने-माने आलोचक और समाजशास्त्री हैं, लेकिन भ्रष्टाचार को किसी जाति से जोड़ा जाना सर्वथा गलत है। बात चाहे किसी भी परिप्रेक्ष्य में कही गई हो, यह बयान हमारे समाज में स्वीकार्य नहीं है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार एक रोग है, जिसके खिलाफ सभी को एकजुट खड़ा होना चाहिए। नंदी का यह बयान आपत्तिजनक है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी नंदी बयान को देश के लिए नुकसानदेह बताया। उन्होंने कहा कि किसी जाति या समुदाय के बारे में इस तरह की टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। इससे नंदी की मानसिक स्थिति पर सवालिया निशान लगते हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 08:58 PM
गणतंत्र के साथ दिखी 'जन' तंत्र की भी ताकत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=23937&stc=1&d=1359219336

नई दिल्ली। देश के 64वें गणतंत्र दिवस की परेड केवल सैन्य ताकत व सांस्कृतिक विविधता की नुमाइश से कुछ ज्यादा थी। राजपथ पर इस बार शक्ति व सामर्थ्य प्रदर्शन के साथ बीते दिनों मिले कई घावों व बदलाव के लिए घुमड़ते जज्बे की स्मृतियां भी रह-रह कर कौंधती रहीं। शनिवार को चटख धूप के बीच भी उन मोमबत्तियों की रोशनी महसूस हो रही थी जो बीते बारह महीनों के दौरान कभी भ्रष्टाचार, काले धन और एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व उसकी मौत के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोगों ने राजपथ व इंडिया गेट पर जलाईं थी। ठीक एक माह पहले 26 दिसंबर 2012 को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय युवती को इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया था। वह युवती तो जीवित नहीं लौटी, लेकिन उसके साथ देश में महिलाओं की सुरक्षा पर छिड़ी आंदोलनकारी बहस का असर तब भी दिखा जब जनता राजपथ पर गणतंत्र दिवस की निहार रही थी। दर्शक की भूमिका में ही सही, परेड में आए लोगों के बीच 22-23 दिसंबर को हुए लाठीचार्ज व आंसू गैस के अनुभव उठते रहे। इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री का काफिला जब राजपथ से गुजर रहा था लगभग तभी परेड का आंखों देखा हाल सुना रहे कमेंटेटर्स की आवाज गूंज रही थी कि 'बीते एक वर्ष को हम ऐसे साल के तौर पर याद करेंगे जिसने देश को गंभीर आत्मविश्लेषण और बदलाव के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हमने अपने युवाओं को जाग्रत होते, बेहतर देश व बेहतर जीवन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प के साथ आवाज उठाते देखा। पूरी दुनिया में प्रसारित कमेंट्री में सुखद बदलाव के तौर पर पहली बार कहा गया,'लोगों की नाराजगी सिर्फ सड़क तक सीमित नहीं रही है, बल्कि ऑनलाइन व सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा का सबब बनी। फलस्वरूप नई ताकत व नए माध्यम का जन्म हुआ जिसे मान्यता व सम्मान मिला है।' इस बारे में पूछे जाने पर कमेंटरी तैयार करने वाली टीम के एक अधिकारी ने कहा, बीते दिनों दिल्ली, खासकर राजपथ पर जो घटा उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। लिहाजा हमारी कोशिश उसे प्रासंगिक बनाने की थी। शायद सरकार देश की बेचैनी का इजहार खुद भी करना चाह रही थी। इसे संयोग कहिए या समझी-बूझी कोशिश कि परेड के विशेष अतिथि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नाम्ग्याल वांगचुक भी सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख हैं। भारत के सबसे छोटे पड़ोसी मुल्क के युवा नरेश व उनकी पत्नी की मौजूदगी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल की पहली गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। करीब डेढ़ घंटे की परेड के दौरान जनता ने दिल्ली पुलिस के मार्चिग दस्ते की भी तालियों से हौसला अफजाई की। यह शायद हिफाजत और बराबरी को लेकर महिलाओं के हक पर छिड़ी बहस का असर था कि जब मैकेनाइज्ड मार्चिग कॉलम में रासायनिक, जैविक व नाभिकीय रेकी वाहन दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट अर्चना चौधरी के हाथ दिखी तो लोग सहसा तालियां बजाने लगे। राष्ट्रीय कैडेट कोर के गर्ल्स मार्चिग दस्ते को भी जोरदार उत्साहवर्द्धन मिला। हालांकि सशस्त्र सेनाओं के मार्चिग दस्तों में सिर्फ वायुसेना के दस्ते की कमान महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट हिना पोरे के हाथ थी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 08:59 PM
अग्नि-5 से चौड़ा हुआ सीना

नई दिल्ली। परेड में पहली बार शामिल अग्नि-5 मिसाइल जब सलामी मंच के आगे से गुजरी तो पूरा इलाका तालियों से गूंज उठा। परेड में पारंपरिक से लेकर नाभिकीय क्षेत्र तक में सैन्य चुनौतियों के मुकाबले अपनी मुस्तैद तैयारियों का नजारा पेश किया गया। जोर स्वदेशी क्षमता की नुमाइश पर था। पांच हजार किमी से ज्यादा दूरी तक अचूक वार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय अग्नि-5 मिसाइल, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, हर मौसम में कारगर ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाक मल्टी बैरल राकेट लांचर सिस्टम, सर्वत्र सेतु प्रणाली व उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव ने हिफाजत का हौसला बढ़ाया। नौसेना की झांकी में परमाणु पनडुब्बी आइएनएस चक्र और इस साल के अंत तक मिलने वाले विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य [गोर्शकोव] का मॉडल पेश किया गया। परेड में थल सेना के आठ मार्चिग दस्तों और चार बैंड दस्तों ने शिरकत की। नौसेना ने 144 जवानों के दस्ते के साथ समुद्री सरहद की सुरक्षा तैयारियों पर मुस्तैदी की झांकी पेश की। नौसेना के 81 वादकों वाले बैंड की अगुवाई मास्टर चीफ पेटी अधिकारी रमेश चंद्र कटोच के हाथ थी, जो बीते 26 सालों से परेड में इसका नेतृत्व कर रहे हैं। एक महिला अधिकारी की अगुवाई में वायुसेना के चुस्त जवानों के दस्ते ने 12 बाई 12 की फार्मेशन में राष्ट्रपति को सलामी दी। वायुसेना की झांकी में स्वदेशी अवॉक्स प्रणाली से लैस एंब्रेयर विमान और अतिविशिष्ट लोगों के लिए खरीदे गए एडब्ल्यू-101 हेलीकॉप्टर का मॉडल नजर आया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने अग्नि-5 मिसाइल के अलावा जल और थल पर कारगर आर्मर्ड एंफीबियस डोजर भी दिखाया जो रेगिस्तान से लेकर तटीय इलाकों में युद्ध के दौरान इंजीनियरिंग मदद देने में सक्षम है। परेड में अ*र्द्धसैनिक बल के जवानों के नौ दस्ते और आठ बैंड भी शामिल थे। परेड में भारतीय वायुसेना ने अपनी गति और शक्ति का नजारा पेश किया। परेड की शुरुआत जहां वायुसेना बेड़े में पिछले साल शामिल एमआइ-17 वी 5 हेलीकॉप्टर की पुष्पवर्षा से हुई। वहीं समापन देश के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआइ के हवाई करतब से हुआ। परेड में वायुसेना के 22 विमान, 7 हेलीकॉप्टरों के अलावा थलसेना की एविएशन कोर के तीन ध्रुव हेलीकाप्टर भी शामिल थे। परेड के अंतिम चरण में वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अपनी रफ्तार और शक्ति की बानगी पेश की। परेड में पहली बार अमेरिका से खरीदे गए उन्नत सी-130जे विमानों ने भी शिरकत की। राजपथ के आसमान में 300 किमी की रफ्तार से गुजरे इस विमान के विशाल आकार के मुकाबले बेहद कम आवाज ने भी दर्शकों को चौंकाया। फ्लाय पास्ट की शुरुआत तीन एमआइ-35 युद्धक हेलीकॉप्टरों की उड़ान से हुई। रूसी मूल के एक आइएल-78, दो एएन-32 और दो डोर्नियर विमानों ने वायुसेना की रसद आपूर्ति व मालढोही क्षमताओं का नमूना पेश किया। दुश्मन के इलाके में घुसकर मार करने में सक्षम जैगुआर विमान और उन्नत लड़ाकू क्षमता से लैस मिग-29 लड़ाकू विमानों की गरज से इलाका थर्रा गया। वहीं पलक झपकते रायसीना पहाड़ी से इंडिया गेट पार कर गए तीन सुखोई-30 विमानों ने आसमान में त्रिशूल का आकार खींच दिया। फ्लायपास्ट के अंत में एक अकेले सुखोई-30 युद्धक विमान ने हवा में कलाबाजियों का करतब दिखा दर्शकों को मोह लिया। परेड को चाक-चौबंद व चुस्त बनाने की तमाम कोशिशों के बावजूद तालमेल में खामियां खुल कर नजर आई। कमेंट्री व मार्चिग दस्तों के बीच सामंजस्य बार-बार लड़खड़ाया। उन्नत हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टरों का परिचय तब कराया गया जब वो लगभग सलामी मंच पार कर चुके थे। परेड की रोचकता बनाए रखने को दस्तों के बीच का समय भी करीब 12 मिनट घटाया गया। पूरी परेड के दौरान कई बार महसूस किया गया कि या तो मार्चिग दस्ते काफी कम अंतराल में आए या उनके लिए टकटकी लगाए ताकते रहना पड़ा। दरअसल, तालमेल की कमी परेड की शुरुआत में ही उजागर हो गई थी, जब परेड कमांडर व दिल्ली के जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुब्रतो मित्रा और डिप्टी कमांडर मेजर जनरल राजबीर सिंह के बीच काफी अंतराल हो गया। इन खामियों के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि इस तरह की कमियों से बचने के लिए ही रिहर्सल पर जोर दिया जाता है। कोई कमी न रहे इसके लिए बाकायदा राजपथ पर विशेष संकेत चिह्न भी लगाए गए हैं, ताकि कमेंट्री कर रहे लोगों को सलामी मंच के सामने से गुजरने वाले दस्ते या झांकी के बारे में बोलते समय आसानी रहे। प्रदेशों की झांकियों के साथ नृत्य प्रस्तुति देने वाली कोई भी सांस्कृतिक टोली इस बार नहीं थी। झांकियों की संख्या भी 19 रखी गई जिसमें केंद्रीय मंत्रालयों की केवल पांच झांकियां थीं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:01 PM
पद्म सम्मान फिर विवादों में

नई दिल्ली। पद्म सम्मान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। केरल की पार्श्व गायिका एस. जानकी की ओर से सम्मान देने में देरी और उत्तर भारतीयों को तरजीह देने के आरोप लगाकर सम्मान ठुकराने के बाद भारत को लगातार दो ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार ने भी पद्मभूषण सम्मान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। साइना ने भी इस पर नाखुशी जताई है। फिल्मी दुनिया में भी पुरस्कार देर से देने पर नाराजगी है। वहीं, केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री केसी जोसेफ ने अवॉर्ड को लेकर विवाद खड़ा करने को गैरजरूरी बताया। खुद खेल मंत्रालय ने 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गए सुशील के नाम की सिफारिश की थी। नियमों के मुताबिक किसी व्यक्ति को दो पद्म सम्मान देने के बीच पांच साल का अंतराल होना चाहिए, लेकिन विशेष मामलों में इस नियम में बदलाव किया जा सकता है। सुशील ने शटलर साइना नेहवाल और शूटर गगन नारंग को पद्म सम्मान नहीं दिए जाने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी ऐसे सम्मान और पहचान के लिए साल भर कड़ी मेहनत करता है। सुशील के कोच सतपाल भी उनके शिष्य को सम्मान नहीं देने से खफा हैं। विभिन्न भाषाओं में 20 हजार से ज्यादा गाने गा चुकीं पार्श्वगायिका एस. जानकी ने शुक्रवार देर रात यह कहते हुए पद्मसम्मान ठुकरा दिया था कि इसमें उत्तर भारतीयों को तरजीह दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह वह सिर्फ अपने लिए नहीं कह रहीं, बल्कि दक्षिण भारत में बहुत से प्रतिभावान लोग हैं। वहीं, शनिवार को उन्होंने सम्मान ठुकराने का कारण देरी बताया। फिल्म निर्देशक आर. बाल्की ने कहा कि श्रीदेवी को सम्मान से अवॉर्ड की गरिमा बढ़ी है। नाना पाटेकर ने बिना जाहिर किए समाज को बहुत कुछ दिया है। वह एक किसान और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वह उन लोगों में नहीं हैं, जो पहले प्रेस को बुलाते हैं, फिर सामाजिक कार्य करते हैं। राजेश खन्ना को सम्मानित किया जाना अच्छा है, लेकिन देरी से किया जाना ठीक नहीं रहा। उन्हें ऐसे समय सम्मानित क्यों नहीं किया गया, जब वह खुद सम्मान लेने पहुंच सकते थे। तेलुगु निर्देशक सत्तीराजू लक्ष्मीनारायण के भाई सत्तीराजू शंकरनारायण ने भाई को सम्मान पर खुशी तो जताई, लेकिन कहा कि इसमें देरी हुई है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:05 PM
प्रोफेसर यशपाल और प्रो.आर नरसिम्हा को पद्मविभूषण

नई दिल्ली। वर्ष 2013 के लिए पेंटर एस. हैदर ऱजा व वैज्ञानिक प्रो. यशपाल समेत चार हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना व हास्य कलाकार जसपाल भट्टी को मरणोपरांत पद्मभूषण से सम्मानित करने का निर्णय हुआ है। पद्मभूषण पाने वालों में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, क्रिकेटर राहुल द्रविड़ व मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम भी शामिल हैं। अभिनेत्री श्रीदेवी, गायिका सुधा मल्होत्रा, निर्माता रमेश सिप्पी, ओलंपिक पदक विजेता सुबेदार मेजर विजय कुमार व आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. संजय ढांडे को पद्मश्री से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति ने वर्ष 2013 के लिए 108 नामचीन हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने का एलान किया है। इनमें चार पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं में 24 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 11 पुरस्कार विदेशी, अप्रवासी, भारतीय मूल या मरणोपरांत श्रेणी में दिए गए हैं। पद्म विभूषण पाने वालों में उड़ीसा के कलाकार रघुनाथ मोहापात्र व कर्नाटक के वैज्ञानिक प्रो. रोडम नरसिम्हा भी शामिल हैं। उद्योगपति आदि गोदरेज को भी पद्मभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है। उत्तर प्रदेश से डॉ. अशोक सेन, दिल्ली से डॉ. सरोजा वैद्यनाथन, डॉ. एएस पिल्लई, डॉ. विजयकुमार सारस्वत और डॉ. महाराज किशन भान भी पद्मभूषण पाने वालों में हैं। पश्चिम बंगाल के कलाकार अब्दुल राशिद खान और मध्य प्रदेश के हेमेंद्र सिंह पंवार को भी पद्मभूषण मिला है। पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में हरियाणा के ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त व सेना के सुबेदार मेजर विजय कुमार के अलावा जम्मू-कश्मीर के गुलाम मोहम्मद साजनवाज व बलवंत ठाकुर, दिल्ली के पाब्लो बार्थोलोमेव, स्वर्गीय मंजू भरतराम, अविनाश चंदर, वंदना लूथरा, डॉ. सुदर्शन अग्रवाल, डॉ. प्रमोद कुमार जुल्का, डॉ. गुलशन राय खत्री डॉ. विश्वकुमार गुप्ता, डॉ. रमाकांत शुक्ला, प्रो. अख्तारुल वासी, प्रो. अनविता अब्बी, सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु कुमार व हास्य कवि सुरेंद्र कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से पद्मश्री पाने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राम किशन, आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. संजय गोविंद ढांडे, प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल, प्रो. कृष्णचंद्र चुनेकर, डॉ. महिंद्रा अग्रवाल और डॉ. रवींद्र सिंह बिष्ट के नाम शामिल हैं। झारखंड से खेल क्षेत्र में प्रेमलता अग्रवाल को चुना गया है। बिहार से साहित्य व शिक्षा के लिए प्रो. कैप्टन डॉ. मोहम्मद शाराफ-ए-आलम और डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह को पद्मश्री प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश से मशहूर शायर डॉ. निदा फाजली भी पद्मश्री से नवाजे जाने वालों में शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से स्व. शौकत रियाज कपूर उर्फ सालिक लखनऊ का नाम भी पद्मश्री के लिए चुना गया है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:11 PM
राजेश खन्ना व जसपाल भट्टी को मरणोपरांत पद्मभूषण

नई दिल्ली। वर्ष 2013 के लिए पेंटर एस. हैदर रजा व वैज्ञानिक प्रो. यशपाल समेत चार हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है, जबकि फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना व हास्य कलाकार जसपाल भट्टी को मरणोपरांत पद्मभूषण से सम्मानित करने का निर्णय हुआ है। पद्मभूषण पाने वालों में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, क्रिकेटर राहुल द्रविड़ व मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम भी शामिल हैं। अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेता नाना पाटेकर, गायिका सुधा मल्होत्रा, निर्माता रमेश सिप्पी, ओलंपिक पदक विजेता सुबेदार मेजर विजय कुमार व आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. संजय ढांडे को पद्मश्री से नवाजा जाएगा। इस बार भी किसी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। राष्ट्रपति ने वर्ष 2013 के लिए 108 नामचीन हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने का एलान किया है। इनमें चार पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार विजेताओं में 24 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 11 पुरस्कार विदेशी, अप्रवासी, भारतीय मूल या मरणोपरांत श्रेणी में दिए गए हैं। पद्म विभूषण पाने वालों में उड़ीसा के कलाकार रघुनाथ मोहापात्र व कर्नाटक के वैज्ञानिक प्रो. रोडम नरसिम्हा भी शामिल हैं। उद्योगपति आदि गोदरेज को भी पद्मभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है। उत्तर प्रदेश से डॉ. अशोक सेन, दिल्ली से डॉ. सरोजा वैद्यनाथन, डॉ. एएस पिल्लई, डॉ. विजयकुमार सारस्वत और डॉ. महाराज किशन भान भी पद्मभूषण पाने वालों में हैं। पश्चिम बंगाल के कलाकार अब्दुल राशिद खान, महाराष्ट्र के शिवाजीराव पाटिल, डॉ. नंदकिशोर लॉड व मंगेश पडगांवकर और मध्य प्रदेश के हेमेंद्र सिंह पंवार को भी पद्मभूषण मिला है। अमेरिका के प्रो. सत्य एन. अतलूरी, प्रो. जोगेश चंद्र पाती और प्रो. गायत्री चक्रवर्ती को भी पद्म भूषण के लिए चुना गया है। पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में हरियाणा के ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त व सेना के सूबेदार मेजर विजय कुमार के अलावा जम्मू-कश्मीर के गुलाम मोहम्मद साजनवाज, राजेंद्र टिक्कू व बलवंत ठाकुर, दिल्ली के पाब्लो बार्थोलोमेव, स्वर्गीय मंजू भरतराम, अविनाश चंदर, वंदना लूथरा, डॉ. सुदर्शन अग्रवाल, डॉ. प्रमोद कुमार जुल्का, डॉ. गुलशन राय खत्री डॉ. विश्वकुमार गुप्ता, डॉ. गणेश कुमार मणि, डॉ. रमाकांत शुक्ला, प्रो. अख्तारुल वासी, प्रो. अनविता अब्बी, सुप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु कुमार व हास्य कवि सुरेंद्र कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से पद्मश्री पाने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राम कृष्ण, आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. संजय गोविंद ढांडे, प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल, प्रो. कृष्णचंद्र चुनेकर, डॉ. मनिंद्र अग्रवाल और डॉ. रवींद्र सिंह बिष्ट के नाम शामिल हैं। झारखंड से खेल क्षेत्र में प्रेमलता अग्रवाल को चुना गया है। बिहार से साहित्य व शिक्षा के लिए प्रो. कैप्टन डॉ. मोहम्मद शाराफ-ए-आलम और डॉ. जगदीश प्रसाद सिंह को पद्मश्री प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश से मशहूर शायर डॉ. निदा फाजली भी पद्मश्री से नवाजे जाने वालों में शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से स्व. शौकत रियाज कपूर उर्फ सालिक लखनवी का नाम भी पद्मश्री के लिए चुना गया है। छत्तीसगढ़ से स्वामी जीसीडी भारती, असम से जीबी बोरबयान व हेमेंद्र प्रसाद बरुआ, राजस्थान से एस. शाकिर अली व नायब सूबेदार बजरंग लाल ठाकुर, तमिलनाडु से एसकेएम मीलनंदन, महाराष्ट्र से नीलम मिश्रा, एनडी सिंह व मिलिंद कांबले और गुजरात से रीमा नानावती को भी पद्मश्री के लिए चुना गया है। बांग्लादेश से जेडी चौधरी, जापान से नोबोरु करिश्मा और ब्रिटेन से क्रिस्टोफर पिन्नी को भी पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला लिया गय है।

कुल पद्म पुरस्कार 108

पद्म विभूषण 4

पद्म भूषण 24

पद्मश्री 80

महिलाएं 24

विदेशी, अप्रवासी, भारतीय मूल या मरणोपरांत श्रेणी 11 ।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:14 PM
हिम्मत है तो संघ-भाजपा पर प्रतिबंध लगाए केंद्र: राजनाथ

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवाद से जोड़ रहे हैं, जो गलत है। मैं स्वयं, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत करोड़ों लोग आरएसएस की कार्यशाला में शामिल हो चुके हैं। शिंदे के बयान से ऐसा लगता है कि हम सभी आतंकवादी हैं। केंद्र सरकार में हिम्मत है, तो वह संघ-भाजपा पर प्रतिबंध लगाए। अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रांस हिंडन क्षेत्र में शनिवार को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि हमारा देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। आतंकवादी एक के बाद एक घटनाओं का अंजाम देते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उल्टे राष्ट्रभक्त लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, उसे कोई खतरा नहीं है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:15 PM
गणतंत्र दिवस समारोह में तेलंगाना पर भिड़े कांग्रेसी

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह तेलंगाना पर बहस के मंच में तब्दील हो गया। हैदराबाद के गांधी भवन में झंडा फहराने के बाद सभा को संबोधित कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण को तेलंगाना क्षेत्र के कुछ पार्टी नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध करने वाले नेता सत्यनारायण के पृथक तेलंगाना का विरोध करने को लेकर नाराज थे। इस बीच, अमेरिका ने पृथक तेलंगाना मांग को लेकर आंदोलन के मद्देनजर अपने नागरिकों को 4 फरवरी तक हैदराबाद में सचेत रहने की हिदायत दी है। गांधी भवन में गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी उपाध्यक्ष इंद्रसेन रेड्डी ने बीच में ही रोकते हुए पूछ लिया कि वह इस पद पर रहते हुए पृथक राज्य का विरोध करने वाली बैठक में शिरकत कैसे कर सकते हैं। इस पर बोत्सा ने कहा कि लोकतंत्र में उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। इस बीच, कुछ नेताओं ने इंद्रसेन को रोकने की कोशिश की, तो कुछ ने जय तेलंगाना के नारे लगाने शुरू कर दिए। दरअसल, शुक्रवार को बोत्सा ने सांसद यूए कुमार द्वारा जय आंध्र आंदोलन के 40 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य के बंटवारे का पुरजोर विरोध किया था। तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेसी सांसद पी. प्रभाकर ने कहा कि उनके क्षेत्र के नेताओं के लिए बोत्सा पार्टी अध्यक्ष नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेतृत्व से उनकी शिकायत करेंगे। इस बीच, भारत में अमेरिका के महावाणिज्य दूत ने अलग तेलंगाना को लेकर आंदोलनों की संभावना के मद्देनजर अपने नागरिकों को 4 फरवरी तक हैदराबाद में सावधान रहने की हिदायत दी है। जारी चेतावनी के मुताबिक एमआइएम समर्थक भी ओवैसी बंधुओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर सकते हैं।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:17 PM
बॉलीवुड ने ट्विटर पर की परेड

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड भी बेहतर देश की कामना के साथ ट्विटर पर जैसे परेड करने लगा। कई कलाकारों ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों के लिए संदेश छोड़े और कई ने अपने टीवी से चिपके हुए ही गणतंत्र मनाया। चुनिंदा कलाकारों के ट्वीट :-

''गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। मैं आने वाले कल में बेहतर भारत की तस्वीर देख रहा हूं, क्योंकि मैं अपने देश से प्यार करता हूं। जय हिंद।''

-अर्जुन रामपाल

''यह दिन महान लोगों के योगदान को प्रतिबिंबित करता है। उनके बिना विराट कल नहीं बनेगा। आज हम धर्म के आधार पर बंटे हुए नहीं हैं, बल्कि एक गणतंत्र हैं।''

-अक्षय कुमार

''भारत के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। दूरदर्शन पर परेड देखी। यह एक देशभक्ति की अनुभूति देता है। जय हिंद।''

-मुग्धा गोडसे

''मुझे परेड देखना हमेशा से अच्छा लगता है और मैं हमेशा इसे दूरदर्शन पर ही देखता आया हूं। वैसे ही जैसे कोई गोल्फ की कमेंट्री सुनता है।''

-वीर दास, कॉमेडियन

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:21 PM
कर्नाटक सरकार को कोई खतरा नहीं

बेंगलूर। कनार्टक में अस्थिरता के संकट से जूझ रही भाजपा सरकार को राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने शनिवार को बड़ी राहत प्रदान की। भारद्वाज ने कहा,दो मंत्रियों के इस्तीफे व 13 भाजपा विधायकों के पद त्याग की घोषणा के बाद भी मुख्यमंत्री जगदीश शेंट्टार के पास बहुमत है। साथ ही कहा, अगर महसूस हुआ कि सरकार अल्पमत में आ गई है तो उसे बहुमत साबित करने का आदेश देने में देर नहीं करूंगा। राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, हालांकि भाजपा के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन शेंट्टार के पास बहुमत है। जिस दिन भी सरकार अल्पमत में आ गई, उसी दिन बहुमत साबित करने का नोटिस जारी कर दूंगा, भले ही एक ही विधायक कम क्यों न हो। जब तक शेंट्टार मुख्यमंत्री हैं, उनकी सलाह पर काम करता रहूंगा, लेकिन जिस दिन सरकार अल्पमत में आ गई, उस दिन से ऐसा नहीं करूंगा। राज्यपाल ने कहा, मुझे चार फरवरी को संयुक्त सदन को संबोधित करना है। यह अवसर दिया जाना सम्मान की बात है, लेकिन बदलते राजनीतिक हालात पर मेरी क्षण-प्रति क्षण नजर है। मैं संविधान की रक्षा करूंगा। इस संबंध में शेंट्टार ने मुझे आश्वस्त किया है। मैं कोई असंवैधानिक काम नहीं करूंगा। उम्मीद करता हूं कि कर्नाटक सरकार संवैधानिक तरीके से काम करती रहे। कर्नाटक जनता पार्टी के मुखिया बीएस येद्दयुरप्पा के राज्य में संवैधानिक संकट होने संबंधी बयान से इत्तेफाक न रखते हुए भारद्वाज ने यह जरूर कहा कि चार फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान हर दिन शेंट्टार सरकार की परीक्षा होगी, लेकिन इसे संवैधानिक संकट नहीं कहा जा सकता। सुप्रीम कोर्ट में चले एस.आर. बोम्मई मामले का हवाला देते हुए कहा, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को 13 भाजपा विधायकों के इस्तीफे मंजूर करने को कहा है, राज्यपाल ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष का पद उच्च होने के साथ ही पूर्णतया स्वतंत्र है। उसे निर्देशित नहीं कर सकता। भारद्वाज के बयान ने छह माह पुरानी शेंट्टार सरकार को बड़ी राहत दी है, जो कि बागी विधायकों के कारण संकट में घिर गई है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:24 PM
50 साल का हुआ 'ऐ मेरे वतन के लोगो...'

नई दिल्ली। देशभक्ति के हर अवसर पर गाया जाने वाला यह गीत युद्ध के नायकों और शहीदों के लिए श्रद्धांजलि है। इस गीत को सुनकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी रो पड़े थे। 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान इस गीत ने देशभक्ति के मनोबल को बढ़ाया। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गीत ने इस साल 50 साल पूरे कर लिये हैं। प्रख्यात कवि प्रदीप द्वारा लिखे गए इस गीत ने कई मौकों पर भारतीयों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 27 जनवरी, 1963 को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में जब लता ने इस गाने को गाया था तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई थीं। इस मौके पर पंडित नेहरू के अलावा तत्कालीन राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन, कैबिनेट के मंत्री, अभिनेता दिलीप कुमार, दिवंगत देव आनंद, राज कपूर, राजेंद्र कुमार, गायक मुहम्मद रफी, हेमंत कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रदीप की बेटी मितुल ने बताया कि दुर्भाग्य से हमारे पिता को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। जब नेहरू तीन महीने बाद 21 मार्च, 1963 को मुंबई आए तो मेरे पिता ने एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से उनके लिए यह गाना गाया। यही नहीं उन्होंने अपने हाथों से लिखी वास्तविक कविता की प्रति भेंट की।

ऐसे लिखा गाना :

हर भारतीय की तरह प्रदीप भी 1962 के युद्ध की हार से निराश थे। एक दिन मुंबई के माहिम बीच पर सैर के लिए निकले। तभी गाने की पंक्तियां उनके दिमाग में आई। उन्होंने अपने साथ सैर पर आए साथी से पेन मांगा और सिगरेट की डिब्बी से पन्नी निकालकर उस पर गाने का पहला पैरा लिखा, 'ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी..', कुछ हफ्तों बाद निर्माता महबूब खान ने उनसे नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के लिए एक उद्घाटन गीत लिखने को कहा। प्रदीप ने स्वीकार कर लिया, लेकिन कोई जानकारी देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उन्होंने लता और संगीत निर्देशक सी रामचंद्र के साथ गीत को तैयार किया। उसके बाद जो हुआ, वह आज तक इतिहास है। प्रदीप को उनकी शानदार लेखनी की वजह से कई पुरस्कार मिले। 1997 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक साल बाद 11 दिसंबर, 1998 को उनका निधन हो गया।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:26 PM
अपने दुश्मन से लेकर रहेंगे कश्मीर : हाफिज सईद

नई दिल्ली। पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शुमार आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के लिए अपना जहर उगला है। उसने कश्मीर में अपनी आतंकी मुहिम को चालू रखते हुए भारत को अपना दुश्मन बताया है। उसने लिखा है कि वह हर हाल में अपने दुश्मन से कश्मीर को लेकर ही रहेंगे। हाफिज सईद ने अपनी बातों को कहने के लिए एक बार फिर से ट्विटर का सहारा लिया है। इससे पहले उसने तब ट्वीट किया था जब गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदू आतंकवाद का जिक्र करते हुए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा था। इसके बाद अब एक बार फिर से सईद ने ट्वीट कर न सिर्फ भारत के खिलाफ अपना जहर उगला है बल्कि अपने नापाक मंसूबों को भी जाहिर कर दिया है। सईद ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत आज तक कश्मीर का शोषण करता रहा है। वहीं पाकिस्तान हमेशा से कश्मीरियों के साथ एकजुट होकर खड़ा रहा है। उसने भारत पर आरोप जड़ा है कि वह फौज के जरिए कश्मीर के लोगों पर जुर्म कर रहा है। सईद ने धमकी दी है कि वह कश्मीर को भारत से हासिल करने तक चुप नहीं बैठा जाएगा। यही नहीं उसने भारत में हिंदू आतंकवादी संगठनों पर बैन लगाने के लिए यूएन से मांग करने की बात भी कही है। अपने ट्वीट में उसने लिखा है कि कश्मीर पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है और हम इसे हर कीमत पर अपने दुश्मन से हासिल करके ही रहेंगे। हम इसके लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। सईद ने कश्मीर को दुनिया के सबसे बड़े विवादों में शुमार करते हुए कहा है कि इसका तुरंत समाधान होना चाहिए। सईद का साफतौर पर यही कहना है कि कश्मीर को पाकिस्तान के हवाले होने तक वह खामोशी से नहीं बैठेगा। उसके मुताबिक जिस तरह से अमेरिका और नाटो को अफगानिस्तान छोड़ना पड़ रहा है, वैसे ही भारत को भी शर्मसार होकर कश्मीर छोड़ना पड़ेगा। उसने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसमें यूएन से भारत के हिंदू आतंकवादी समूहों को बैन करने की मांग की जाएगी। इससे पहले भी सईद कश्मीर के लिए जंग को एक मात्र विकल्प बता चुका है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:28 PM
नरम पड़े शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, महाकुंभ में शामिल होंगे

इलाहाबाद। भूमि आवंटन को लेकर महाकुंभ के बहिष्कार की धमकी देने वाले द्वारकापीठ के शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अब नरम रुख अख्तियार करते हुए महाकुंभ में शामिल होने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार की ओर से अनुरोधकारी भाव व्यक्त करने के बाद स्वामी स्वरूपानंद ने यह फैसला किया। प्रस्तावित शंकराचार्य चतुष्पद की स्थापना को लेकर पिछले महीने हुए विवाद के बाद शहर छोड़कर चले गए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शनिवार रात इलाहाबाद लौट आए। स्वामी स्वरूपानंद का यहां लौटना तब संभव हुआ, जब समाजवादी पार्टी के एक विधायक अजय कुमार मध्य प्रदेश स्थित शंकराचार्य के आश्रम गए और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पत्र दिया। अखिलेश यादव ने पत्र के द्वारा शंकराचार्य से अनुरोध किया था कि वे अपनी उपस्थिति से महाकुंभ की सफलता का आशिर्वाद दें। शंकराचार्य के समर्थकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती मौनी अमवस्या से एक हफ्ता पहले एक फरवरी को एक शानदार जलूस के साथ महाकुंभ स्थित अपने कैंप में प्रवेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:30 PM
रामपुर में दीवार ढहने से जिंदा दफन हो गए दो मासूम

रामपुर। रामपुर टांडा बादली में शनिवार सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 13 बच्चे घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को दिल्ली और दो को मुरादाबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद घायलों के इलाज में लापरवाही पर टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की और गमले व फर्नीचर फेंक दिए। इत्तला मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गणतंत्र दिवस के मौके पर टांडा तहसील के हमदर्द पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। मुहल्ले की कुछ औरतें कार्यक्रम देखने के लिए स्कूल की दीवार पर चढ़ गई। ज्यादा भार पड़ने से 12 फुट की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई जिससे नीचे बैठे 15 बच्चे मलबे में दब गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मलबे से बच्चों को निकालकर टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां इलाज की व्यवस्था न होने पर लोग आक्रोशित हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इस बीच दो घायल बच्चों की मौत हो गई। घायल 10 बच्चों को रामपुर जिला अस्पताल और दो बच्चों फरहीन तथा उजमा को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया। एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। 15 साल का अनस स्कूल का छात्र नहीं था। वह यहां कार्यक्रम देखने गया था। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सूबे के नगर विकास मंत्री आजम खां रामपुर जिला अस्पताल में घायल बच्चों का हाल जानने पहुंचे। लापरवाही पर उन्होने अस्पताल की दो नर्सों को ड्यूटी से नदारद पाने पर निलंबित करने के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:33 PM
उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर उपवास पर बैठीं शहीदों की विधवाएं

हल्द्वानी। हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सैनिकों के सिर कलम करने की घटना ने जहां सभी को झकझोर कर रख दिया, वहीं पूर्व में शहीद हुए जवानों के परिजनों की भी पीड़ा भी बाहर आ गई। जनप्रतिनिधियों की झूठी घोषणाओं और शासन-प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ शहीदों की विधवाएं गणतंत्र दिवस के दिन शनिवार को उपवास रखकर आक्रोश जताया। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन कई दिनों से शहीदों के परिजनों को समझाने में लगा था, लेकिन शासन-प्रशासन की उपेक्षा की शिकार शहीदों की वीरांगनाएं नहीं मानी और पूर्वाह्न 11 बजे तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में उपवास पर बैठ गई। एसडीएम हरबीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया और आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों से शासन को अवगत कराएंगे। शहीदों की विधवाओं के समर्थन में कई अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने भी उपवास में शिरकत की। 30 जुलाई 2011 को हिम्मतपुर तल्ला निवासी जयपाल सिंह अधिकारी भी शहीद हुए थे। पाक सैनिकों ने उनका सिर भी कलम कर दिया था। शहीद अधिकारी की पत्नी बीना व मां बाला देवी भी उपवास पर बैठी। राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने शहीद स्मारक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। इससे शहीद के परिजनों में खासा आक्रोश है। इसके अलावा उपवास में बैठी अन्य वीरांगनाओं में बची देवी पत्नी हयात सिंह (भोटियापड़ाव), विमला देवी पत्नी दयाकिशन (आवास विकास), हेमा देवी पत्नी सुंदर सिंह (हरिपुर नायक), जानकी देवी पत्नी मोहर सिंह (मल्ली बमौरी), प्रेमा देवी पत्नी गोविंद सिंह (इंदिरानगर), अनीता देवी पत्नी जीवन सिंह (आवास विकास), उमा देवी पत्नी मोहन सिंह (नवाबी रोड), गोदावरी देवी पत्नी भीम सिंह (कलावती कालोनी) शामिल हैं। शहीदों के परिजनों की मांग है कि शहीद स्मारक बनवाया जाए, साल में एक दिन शहीदों के आश्रितों के नाम से घोषित किया जाए, सैन्य मिलन केंद्र स्थापित किए जाएं, सैन्य संग्रहालय बने, जहां इनकी वीरगाथाएं अंकित हों। इनके समर्थन में आरटीआई कार्यकर्ता सरदार गुरविंदर सिंह चड्डा, पूर्व सैनिक आनंद सिंह ठठोला, प्रेमा जोशी आदि उपवास पर बैठी।

Dark Saint Alaick
26-01-2013, 09:36 PM
मद्रास हाईकोर्ट ने देखी 'विश्वरूपम'

चेन्नई। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की विश्वरूपम पर तमिलनाडु सरकार द्वारा दो हफ्ते का प्रतिबंध लगाने की समीक्षा के लिए मद्रास हाईकोर्ट के एक जज ने शनिवार को यह मेगा बजट फिल्म देखी। अब कोर्ट 28 जनवरी को फैसला सुना सकता है। कर्नाटक के मैसूर, बेंगलूर और शिमोगा के कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के चलते फिल्म का प्रदर्शन रोकना पड़ा। वहीं, केरल में विरोध के बावजूद लगातार दूसरे दिन भी फिल्म का प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को स्थगन आदेश के बाद शनिवार को हैदराबाद में फिल्म दिखाई गई। रजनीकांत के बाद द्रमुख प्रमुख एम. करुणानिधि भी कमल हासन के पक्ष में खड़े नजर आए। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर सवा बजे हाई कोर्ट के न्यायाधीश के. वेंकटरमन ने चेन्नई के निजी स्टूडियो में फिल्म देखी। इस दौरान तमिलनाडु के महाधिवक्ता एन. कृष्णन, सहायक महाधिवक्ता अरविंद पंडियन, कमल हासन के भाई चंद्र हासन, अधिवक्ता पीस रमन भी मौजूद थे। इससे पहले गुरुवार को कमल हासन ने प्रतिबंध को सांस्कृतिक आतंकवाद करार देते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटाने का आदेश देने से इन्कार करते हुए कहा था कि 26 जनवरी को एक जज फिल्म देखगा। कर्नाटक में रविवार को प्रदर्शन का फैसला किया गया था, लेकिन इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। इसके बाद मैसूर में मुस्लिम संगठनों ने बालाजी थिएटर में तोड़फोड़ की। नतीजतन फिल्म का प्रदर्शन बंद कर दिया गया। केरल के इरनाकुलम, इडुकी और पलक्कड़ जिलों के कुछ इलाकों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाया। इस बीच, द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने मुस्लिम संगठनों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से समस्या का समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, फिल्म के प्रदर्शन पर अड़ियल रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 23 जनवरी को तमिलनाडु सरकार ने मुस्लिम संगठनों के विरोध के कारण प्रतिबंध लगा दिया था।

dipu
27-01-2013, 05:37 PM
गणतंत्र दिवस को खास बना दिया भूटान नरेश और रानी ने

इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान हर किसी की नजर भूटान के नरेश जिग्*मे खेसर नामग्*याल वांगचुक और उनकी पत्*नी जेस्*टर पेमा पर थी। दोनों की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया। वांगचुक गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे। (26 जनवरी की 26 तस्वीरें: दुनिया ने देखी हमारी ताकत)

भूटान नरेश अपनी पत्नी रानी जेत्सुन पेमा के साथ आठ दिनों के भारत दौरे पर हैं। दोनों ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए।

इससे पहले भूटान नरेश को शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन दिया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भूटान नरेश का स्वागत किया। इसके बाद नरेश वांगचुक ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और सांसदों से मुलाकात भी की।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक रानी जेटसन पेमा के साथ पहले भी भारत आ चुके हैं। भारत भ्रमण के दौरान वह जोधपुर गए थे। जोधपुर पैलेस में पूर्व राजपरिवार ने उनकी अगवानी की थी।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की वर्ष 2011 में ही भारत से पढ़ाई करने वाली जेस्टर पेमा से शादी हुई है। 21 वर्षीय पेमा पायलट की बेटी हैं। वहीं पेमा पश्चिम बंगाल और हिमाचल में शिक्षा हासिल की हैं। वांगचुंग ऑक्*सफोर्ड यूनीवर्सिटी से तालीम हासिल किए हैं। नरेश उस वक्*त पेमा को अपना दिल दे बैठे थे जब वह 17 साल के थे। ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई कर चुके वांगचुक (31) की पत्नी उनसे 10 साल छोटी हैं। वे अभी लंदन के रेजेंट्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं।

dipu
27-01-2013, 05:39 PM
चीन ने किया बड़ा परीक्षण, भारत के पड़ोस में फैलाया जाल

भारत के पड़ोसी चीन ने चीन अपने सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट प्*लेन का सफल परीक्षण किया है, वहीं भारत ने मध्*यम दूरी की मिसाइल के-5 का सफल परीक्षण किया है। इस बीच, नेपाल और मालदीव में चीन की दूरसंचार कंपनियों की बढ़ती मौजूदगी को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। आशंका है कि इन कंपनियों की तरफ से इस्*तेमाल किए जाने वाले उपकरणों का दुरुपयोग भारत और इन देशों के बीच होने वाले किसी तरह की बातचीत को चोरी-छुपे सुनने (इंटरसेप्*ट करने) में किया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक चीन की तरफ से मालदीव को 5.70 करोड़ डॉलर का कर्ज दिए जाने की बात सामने आने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि चीन ने यह आर्थिक मदद मालदीव में आईटी के प्रोजेक्*ट लगाने के लिए की है।

Pappu Pass Hogya
28-01-2013, 10:28 AM
Very Good Knowledge

Thanks
Pappu Pass Hogya

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:41 AM
मित्रो, समाचारों की दुनिया में 26 जनवरी को अवकाश था और कल यानी 27 जनवरी को अन्यत्र व्यस्त होने के कारण में आप तक एकदम ताज़ा ख़बरें नहीं पहुंचा सका। आज हाज़िर हूं। सूत्र की डेट वैल्यू बनाए रखने के लिए पहले कुछ छूट गई महत्वपूर्ण ख़बरें नमूदार होंगी और फिर एकदम ताज़ा। धन्यवाद।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:05 AM
मोरिसे संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24173&stc=1&d=1359356710

न्यूयार्क । ब्रिटेन के मशहूर गायक स्टीवन पेट्रिक मोरिसे को मूत्राशय मे संक्रमण के कारण अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मोरिसे की प्रवक्ता लारेन पपापीट्रो ने कल बताया कि उन्हें मिशीगन के मेट्रो डेट्राइट शहर के एक अस्पताल मे शुक्रवार को भर्ती कराया गया था। 1980 के मशहूर शक बैड ‘द स्मिस’ के प्रमुख गायक ने बीमारी के कारण गुरुवार को फिलंट, शुक्रवार को मीनियापोक्सि और शनिवार रात को शिकागो मे अपने कान्सर्ट को पहले ही स्थगित कर दिया था। ‘फजट आफ द गैग टू डाई’ और ‘आइरिश ब्लड, इंग्लिश हार्ट’ जैसे हिट गाने देने वाले मोरिसे ने पिछले वर्ष के अंत मे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैड का टूर पूरा किया था और इसी माह वह अमेरिका पहुंचे थे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:06 AM
इंडोनेशिया में भूस्खलन में चार की मौत, 18 लापता

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है और 18 लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भारी बारिश से पश्चिमी सुमात्रा के अगम जिले में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि चार लोगों के शव बरामद किए हैं और तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लापता 18 लोगों की तलाश की जा रही है। नुगरोहो ने कहा कि भूस्खलन में 15 मकान भी दब गए हैं। इंडोनेशिया के इस क्षेत्र में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं आम हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:06 AM
जापान ने दो खुफिया उपग्रह प्रक्षेपित किए

तोक्यो। उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर तैयारियों को दुरुस्त करने के क्रम में जापान ने दो खुफिया उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है। अधिकारियों ने कहा कि स्वदेशी ‘एचआईआई-ए’ रॉकेट को छोड़ा गया और संभवत: दोनों उपग्रह कक्षा तक पहुंच गए हैं। जापान ने 1988 में उत्तर कोरिया की ओर से अपने एक मुख्य द्वीप पर लंबी दूरी की मिसाइल दागे जाने के बाद खुफिया उपग्रह कार्यक्रम शुरू किया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:07 AM
गणतंत्र दिवस: किरण बेदी ने सबसे पहले रचा था इतिहास

नई दिल्ली। देश की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने आज से 38 साल पहले उस समय एक इतिहास रचा था जब उन्होंने दिल्ली पुलिस के दस्ते की राजपथ पर परेड में अगुवाई की थी। किरण महज 26 साल की उम्र में सहायक पुलिस अधीक्षक (चाणक्यपुरी) बन गई थीं। उन्होंने 1975 में परेड में दिल्ली पुलिस के एक दस्ते का नेतृत्व किया था। उस वक्त उन्होंने एक नया इतिहास रचा था। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैंने 1975 में दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व किया था। पहली बार किसी महिला ने पुरुष परेड का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बहुत खुश थीं।’’ अब एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुकीं 64 साल की किरण उस दिन को याद करते हुए कहती हैं, ‘मेरे पीछे कुछ दूरी पर ही लंबे कद के पुरूष चल रहे थे। मैंने सलामी दी और श्रीमती गांधी खुशी से झूमते हुए खड़ी हो गईं। मैंने उन्हें देखा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी परेड में मुझे दिल्ली पुलिस के दस्ते का नेतृत्व करता देख इतना खुश हुईं कि उन्होंने मुझे अगली सुबह नाश्ते पर बुलाया।’ किरण कहती हैं, ‘उस वक्त दिल्ली पुलिस आयुक्त इसको लेकर निश्चिंत नहीं थे कि कोई महिला नेतृत्व कर सकती है। मैंने इसके लिए जोर दिया था और वह इस बात से खुश हुए कि मैंने यह कर दिखाया।’ वैसे, किरण बेदी के बाद समय समय पर कई और महिलाओं ने भी परेड में नेतृत्व करने का गौरव हासिल किया। साल 2012 में 63वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के सीकर की रहने वाली स्नेहा शेखावत ने परेड में वायुसेना के दस्ते का नेतृत्व किया था। ऐसा करने वाली वह पहली महिला पायलट बनीं। इस बार भी वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हीना पोरे ने 144 जवानों वाले मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व किया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:13 AM
भारतीय सिनेमा को समर्पित झांकी ने लूटी वाहवाही

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24174&stc=1&d=1359357181

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में प्रस्तुत की गयी झांकी ने सब लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस झांकी में समय के साथ भारतीय सीनेमा में बदलती सोच और बदलाव को दिखाया गया और बताया गया कि इसने हमेशा जनता की रूचि और मानसिकता को ध्यान में रख कर फिल्में बनाई हैं। इस झांकी में प्रेम और आशा दोनों का सजीव चित्रण किया गया था। एक भाग में प्रसिद्ध फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में दिखाए गये सरसों के खेत के जरिए प्रेम की आदर्श अवधारणा को प्रदर्शित किया गया था जबकि दूसरे भाग में दुखों के बावजूद आशा की किरण संजोए रखने के संदेश को मदर इंदिया, पाथेर पंचाली के दो प्रतीकात्मक दृश्यों के जरिए दिखाया गया था। भारतीय गणराज्यों की परिकल्पनाओं को समेटे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सिनेमा पर इस मयूरपंखी झांकी में अभिनेता राजेश खन्ना, देव आनंद, श्रीदेवी और नसीरूद्दीन शाह की तस्वीर लगी हुयी थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:38 PM
आधी रात को कांग्रेस की ओर से सुझाव भेजे
जाने पर सोनिया ने मांगी थी माफी : वर्मा

नई दिल्ली। बलात्कार रोधी कानूनों में बदलाव के बारे में न्यायमूर्ति जे एस वर्मा को कांग्रेस की ओर से मध्य रात्रि के बाद सुझाव भेजे जाने को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे माफी मांगी थी। सीएनएन आईबीएन पर करण थापर के ‘डेविल्स एड्वोकेट प्रोग्राम’ में न्यायमूर्ति वर्मा ने यह जानकारी दी । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम की समिति गठित करने में अहम भूमिका रही। समिति ने आपराधिक कानूनों में व्यापक सुधारों की सिफारिश की है। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा ‘आधी रात के बाद एक व्यक्ति मेरे घर आया, मुझे जगाया और :कांग्रेस पार्टी की ओर से भेजे गए: सुझाव निजी तौर पर मुझे सौंपने की कोशिश की। लेकिन यह बात न जाने कैसे कांग्रेस अध्यक्ष को पता चल गई। अगले दिन उन्होंने खुद मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी। मेरे लिए यह काफी असमंजस की स्थिति थी। मुझे उनसे कहना पड़ा कि वह माफी न मांगें।’ न्यायमूर्ति वर्मा उस तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं जिसका गठन सरकार ने 16 दिसंबर की रात चलती बस में एक युवती के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद बलात्कार रोधी कानूनों में सुधार करने के बारे में सुझाव देने के लिए किया था। समिति ने अपनी सिफारिशें 23 जनवरी को सौंपीं। सामूहिक बलात्कार के लिए समिति ने न्यूनतम 20 साल की कैद और बलात्कार तथा हत्या के लिए उम्र कैद की सिफारिश की है लेकिन मौत की सजा दिए जाने का जिक्र समिति की सिफारिशों में नहीं है। समिति ने बलात्कारियों को कठोर सजा देने के लिए आपराधिक कानूनों में सुधार की भी सिफारिश की है। इन में ऐसे सभी लोग शामिल हैं जो पुलिस अथवा सरकारी नौकरी में हैं । बलात्कार करने और पीड़ित को संकट की अवस्था में छोड़ देने वालों के लिए अपराध की नयी श्रेणी बनाने और उन्हें कड़ी सजा देने की सिफारिश की गई है। इसमें महिलाओं को निर्वस्त्र करना, उनके निजी जीवन में ताकझांक करना ,उनका पीछा करना, उन्हें देह व्यापार में धकेलना आदि शामिल हैं। न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा कि उन्होंने समिति का अध्यक्ष बनने की सहमति तब दी जब चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के कहने पर उन्हें फोन किया । उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से एक बार भी बात नहीं की है। यह पूछने पर कि उन्होंने बलात्कार के लिए मौत की सजा देने की सिफारिश क्यों नहीं की न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा कि इस बारे में महिला समूहों में आम राय थी। उन्होंने कहा कि बलात्कार कानूनों में बदलाव के लिए दशकों से आवाज उठा रही महिला नेताओं में यह आम राय थी। ‘यहां तक कि वर्तमान चलन भी मौत की सजा के खिलाफ है।’ न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा कि निर्मम बलात्कार की परिणति जब मौत में होती है तब आरोपी पर धारा 302 (हत्या) अपने आप लागू हो जाती है । इस प्रकार मौत की सजा की गुंजाइश बन सकती है। दायित्व निर्वहन में असफलता को लेकर उनकी सिफारिशों के बारे में पूछने पर न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा कि यह जरूरी है क्योंकि अगर शीर्ष अधिकारी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वाह करें तो कई अपराध टाले जा सकते हैं। समिति ने कुछ राजनीतिक सिफारिशें भी की हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा कर समिति ने इन्हें राजनीतिक रूप देने की कोशिश की है , न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा ‘हमें अपनी छवि बनाने से कोई लेना देना नहीं है ,जैसा कि आम तौर पर किसी राजनीतिक नेता का विचार हो सकता है ।’ उन्होंने कहा ‘लेकिन हमने अपनी सीमाओं का दायरा बनाया है । निर्वाचन संबंधी कानून महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आखिरकार वास्तविक प्रतिनिधित्व को यही प्रभावित करते हैं। जब तक वास्तविक प्रतिनिधित्व नहीं होगा, तब तक संवैधानिक गारंटी को पूरा नहीं किया जा सकता।’ महिलाओं के बारे में विवादास्पद टिप्पणियां करने को लेकर राजनीतिक और धार्मिक नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए समिति ने सिफारिश की है कि उन राजनीतिक नेताओं को अयोग्य घोषित करने के लिए कानून बनाया जाए जो अपने बयानों से लैंगिक पक्षपात को बढावा देते हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:56 PM
विश्व पुस्तक मेले को दी जायेगी ‘साहित्य उत्सव’ की शक्ल

नई दिल्ली। वार्षिक आयोजन होने के बाद विश्व पुस्तक मेले के आयोजक नेशनल बुक ट्रस्ट की कोशिश है कि जयपुर साहित्य उत्सव की तरह ही इसे भी ‘दिल्ली साहित्य उत्सव’ की शक्ल दी जाये। यह केवल किताबों की खरीद फरोख्त का स्थान न रह जाये बल्कि इस आयोजन को पाठकों, लेखकों और प्रकाशकों के मेल मिलाप और पढने में रूचि बढाने के मंच के तौर पर इस्तेमाल किया जाये। इससे यह आयोजन एक ‘साहित्य उत्सव’ की शक्ल अख्तियार कर लेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक एम ए सिकंदर ने बताया, ‘‘विश्व पुस्तक मेला केवल किताबें खरीदने और बेचने की जगह नहीं है बल्कि यह किताबों और लेखकों से लोगों को जोड़ने का स्थान है। लोगों की इच्छा है कि जयपुर की तर्ज पर दिल्ली में भी साहित्य उत्सव आयोजित होना चाहिए।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसे देखते हुए हमने 4 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व पुस्तक मेले में 4-5 लेखक का कोना :राइटर्स कार्नर: बनाये हैं। इससे पुस्तक प्रेमी अपने प्रिय लेखकों से मिल सकेंगे। इसमें 100 से अधिक लेखक शिरकत करेंगे।’’ सिकंदर ने बताया, ‘‘इस पुस्तक मेले में भारतीय भाषाओं के लिए अलग से फोरम बनाया गया है। इसमें किसी नवोदित लेखक की पांडुलिपि चयनित होेने पर उसे प्रकाशित किया जायेगा।’’ उन्होंने बताया कि फिक्की के साथ मिलकर पांच फरवरी को ‘सीईओ स्पीक’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें तमाम प्रकाशन उद्योग के शीर्ष अधिकारी शिरकत करेंगे और प्रकाशन उद्योग की चुनौतियों के संबंध में चर्चा करेंगे। सिकंदर ने बताया कि ई-बुक्स का प्रचलन भारत में केवल दो प्रतिशत है, जबकि छपी हुई किताबों का चलन बहुत अधिक है। इसलिए पश्चिम की तुलना में भारत में किताबों का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने बताया, ‘‘इस साल विश्व पुस्तक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संगीत नाटक अकादमी के साथ मिलकर प्रतिदिन चार कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजनबाई से होगी।’’ उन्होंने बताया, ‘इस साल किताबों की हाट की थीम ‘आदिवासी एवं लोक साहित्य’ रखी गयी है। बाल एवं युवा पवेलियन भी बनाया गया है। दिल्ली कॉलेज आॅफ आर्ट के एमएफए और पीएचडी के विद्यार्थी ‘बुक आर्ट’ का प्रदर्शन करेंगे। इन कलाकृतियों को किताबों से बनाया गया है, जिसका आधार मजबूत होगा।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि विश्व पुस्तक मेले के आयोजन में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसमें से तकरीबन 8 करोड रुपये प्रकाशकों को स्टाल बेचने से मिल जाते हैं। बाकी खर्च नेशनल बुक ट्रस्ट वहन करता है। उन्होंने बताया कि विदेशी प्रकाशकों को 70, 000 रुपये में, अंग्रेजी के भारतीय प्रकाशकों को 45,000 रुपये में और भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों को 20,000 रुपये में स्टाल बेचे जाते हैं। सिकंदर ने बताया कि बेलारूस, लेबनान, मारीशस और तुर्की सहित करीब 20 प्रकाशक इस किताबों की हाट में शिरकत कर रहे हैं। इस साल का फोकस देश फ्रांस को रखा गया है, जहां का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:56 PM
माइकल जैकसन ने लिखी आत्मकथा

लंदन। पॉप सम्राट माइकल जैकसन अपने जीवन के अंतिम दिनों में गुपचुप तरीके से अपनी आत्मकथा लिखने में जुटे हुए थे। डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार ऐसी सूचना है कि इस गायक ने 600 पृष्ठों में अपने जीवन के अनुभवों को लिखा है जिसमें 80 के दशक के आखिर से वर्ष 2007 तक के संघर्ष तक का जिक्र भी है। वर्ष 2009 में जैकसन का निधन हो गया था। जैकसन ने उनके बारे में जो कुछ भी लिखा गया था, उसे उन्होंने सही करने का प्रयास किया है और इसके लिए उन्होंने दस्तावेजों और रेखाचित्रों का सहारा लिया। इन दोनों दशकों में जैकसन शायद ही कभी सुर्खियों से बाहर रहे। इस बीच उन पर बाल यौन शोषण के भी आरोप लगे। इन सबसे परेशान होकर ही जैकसन तब पश्चिम एशिया की ओर चले गए जहां उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखनी शुरू की। उनके एक पूर्व व्यापारिक सहयोगी ने इस पांडुलिपि को अपने पास रख लिया था। इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने को लेकर उनके इस रईस सहयोगी के मन में दुविधा है क्योंकि यह पुस्तक पूर्ण भी नहीं है और इसे आत्मकथा का रूप देने के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त सामग्री जोड़ने की भी जरूरत है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:57 PM
नेपाल और मालदीव के दूरसंचार क्षेत्र में चीन की बढत से भारत चिंतित

नई दिल्ली। मालदीव और नेपाल में चीन की दूरसंचार कंपनियों की बढती मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि बुनियादी विकास के लिये इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों का गलत इस्तेमाल कर भारत और इन दोनों देशों के बीच हुये संचार का पता लगाया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दूरसंचार विभाग को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं से अवगत करा दिया गया है। गौरतलब है कि चीन ने मालदीव को सूचना प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के लिये पांच करोड़ 70 लाख अमेरिकी डालर का ऋण दिया है। सूत्रों ने बताया कि हुवाई टेक्नोलॉजी (लंका) लिमिटेड, चीन का समूह और मालदीव के नेशनल सेंटर फॉर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के विकास के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का महत्व इसलिये अधिक है क्योंकि इसके पूरा होने पर चीन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मालदीव के सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र का उपयोग कर सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने चीन की कंपनियों हुवाई और जेडटीई की ओर से नेपाल टेलीकॉम के साथ किये गये करार पर भी कुछ चिंतायें जतायी हैं। सूत्रों के अनुसार रिसर्च एंड एनालिसिस विंग:रॉ: ने एक नोट में सतर्क किया है कि ‘‘इन करारों के तहत भारत-नेपाल और भारत-मालदीव के बीच किसी तरह के संचार पर निगाह रखने के छिपे हुये उपकरणों की बात को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग ने विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर नजर रखने और इसे उचित स्तर पर उठाने को कहा है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:58 PM
पाकिस्तानी संसदीय समिति ने नए प्रांत के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक संसदीय समिति ने एक नया प्रांत बनाने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है जिसमें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के एक तिहाई हिस्से को शामिल करने का प्रावधान है । समिति के इस फैसले से नाराज मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है । पंजाब में नए प्रांत के गठन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता फराहतुल्ला बाबर के नेतृत्व वाली संसदीय समिति ने ‘बहावलपुर जानूबी पंजाब’ नामक नए प्रांत के गठन के लिए संविधान संशोधन विधेयक को कल मंजूरी दे दी । नए प्रांत में पंजाब के तीन दक्षिणी डिविजन और दो पश्चिमी जिले शामिल होंगे । फिलहाल पंजाब प्रांत में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाले विपक्षी दल पीएमएल-एन का शासन है । पार्टी लगातार आयोग के कामकाज का विरोध करती रही है और उनका कहना है कि वह संसदीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार नहीं करेगी । उनका आरोप है कि सत्तारूढ पीपीपी अगले आम चुनावों में राजनीतिक लाभ पाने के लिए पंजाब का विभाजन कर रही है । गौरतलब है कि पंजाब में दक्षिणी प्रांत बनाने की मांग की जा रही है । अलग प्रांत के गठन के संबंध में संसदीय समिति की यह रिपोर्ट अगले सप्ताह नेशनल एसेंबली या निचले सदन में पेश की जाएगी ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:58 PM
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देंगे साई

सोल। ‘गंगनम स्टाइल’ स्टार साई अगले महीने होने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रस्तुति देंगे । अधिकारियों ने इस संबंध में आज जानकारी दी । साई का ‘गंगनम स्टाइल’ वीडियो यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है । दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति चुनी गईं पार्क गुन-हे के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि राजधानी सोल में 25 फरवरी को नेशनल एसेम्बली में होने वाले इस समारोह में साई 60,000 दर्शकों के समक्ष प्रस्तुति देंगे । हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि साई किन गानों पर प्रस्तुति देंगे । पार्क गुन-हे दक्षिण कोरिया के पूर्व तानाशाह चुंग-ही की बेटी हैं । उन्हें छिले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल हुई है ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 02:59 PM
दंगे के बाद बंद की गई वेनेजुएला की जेल

कराकास । वेनेजुएला के बारकिसिमेतो शहर में स्थित यूरिबाना जेल मे गत शुक्रवार भड़के दंगों मे करीब 61 कैदियों के मारे जाने और लगभग 120 लोगों के घायल होने की घटना के बाद प्रशासन ने जेल को बंद करने की घोषणा की है। जेल मंत्री आइरिश वारेला ने एक बयान मे जेल को बंद करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जेल में महिला कैदियों के वार्ड को लगभग पूरी तरह खाली कराया जा चुका है। उन्होंने साथ ही पुरुष बंदियों से अपील की है कि वे दंगा न करें। सुश्री वारेला ने कहा कि अधिकारियों ने यहां हो रही हिंसा के पूरे अध्याय को खत्म करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सैनिकों को कैदियों के पास हथियार तलाशने के लिए जेल मे भेजा गया था लेकिन कैदियों को मीडिया के जरिए पहले ही इस तलाशी अभियान की जानकारी मिल गई जिसके बाद उन्होंने तलाशी लेने आए सैनिकों पर भी हमला किया। वेनेजुएला की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों को बंद रखा जाता है। गैर सरकारी संगठन वेनेजुएलन प्रिजन आब्जर्वेटरी के मुताबिक 2012 मे जेल की क्षमता 14 हजार कैदियों की थी लेकिन इसकी जगह जेलों में 50 हजार कैदी बंद किए गए थे। क्षमता से अधिक कैदियों के रहने के कारण यहां जेलों में दंगे बेहद आम हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2012 मे जेल में हुए दंगो में लगभग 300 कैदी मारे गए थे और कई घायल हुए थे। सुश्री वारेला ने हालांकि यूरिबाना जेल में हुए दंगे में मारे गए लोगों की संख्या की पूरी जानकारी नहीं दी है लेकिन जिस अस्पताल में कैदियों के शवों को लाया गया है उसके एक कर्मचारी के मुताबिक वहां कुल 61 कैदियों के शव लाए गए हंै और 120 अन्य घायलों को लाया गया है। उन्होंने बताया कि यूरिबाना में हुए दंगे में अधिकतर कैदियों की हत्या चाकू और छोटे हथियारों से की गई है लेकिन अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक कई कैदियों के शव पर गोली लगने के निशान थे। उल्लेखनीय है कि इसी तरह गत वर्ष कराकास स्थित ला प्लांटा जेल में हुए दंगे के बाद सुरक्षा बलों को जेल पर अपना नियंत्रण बनाने में लगभग तीन सप्ताह लग गए थे। ला प्लांटो जेल से जब कैदियों को दूसरी जेल में भेजा जा रहा था तो इसकी सूचना कैदियों को मिली और वे उग्र हो उठे थे। उनका कहना था कि दूसरी जेल पहले से ही बहुत भरी हुई है जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। दरअसल वेनेजुएला की जेलों में दो आपराधिक गुटों के सदस्यों के बीच हुए व्यक्तिगत झगडेþ कई बार दंगे का रूप ले लेते हैं और इसी तरह कई बार जब कैदियों का स्थानांतरण दूसरे जेल में करने की योजना बनाई जाती है तो इससे भी दंगे भड़क उठते हैं। वेनेजुएला के उप राष्टñपति निकोलस मादुरो ने दंगे की जांच के आदेश दिए हैं। विपक्षी पार्टी के नेता हेनरिक कैप्रिल्स ने इस दंगे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:00 PM
समुद्री लहरों को पार करती ओडिशा की मरीन इंजीनियर

केंद्रपाड़ा (ओडिशा) । अधिकतर पुरुषों की मौजूदगी वाले समुद्री पोत परिवहन क्षेत्र में ओडिशा की 28 वर्षीय बिभुसिता दास ने अपनी प्रभावशाली मौजूदगी दर्ज कराई है। बिभुसिता के किसी समुद्री जहाज पर सवार होने वाली पहली उडिया महिला अधिकारी होने का दावा किया जा रहा है। पेशे से मरीन इंजीनियर बिभुसिता हाल ही में आॅस्ट्रेलिया से एक मालवाहक पोत लेकर पारादीप बंदरगाह पहुंची और बंदरगाह ट्रस्ट ने उसे सम्मानित किया। बिभुसिता को शिपिंग कार्पोरेशन आॅफ इंडिया ने हाल ही में भर्ती किया है। प्रचार से दूर रहने वाली बिभुसिता ने कठिन समुद्री रास्ते में जहाज को संचालित करने का काम स्वीकार किया। उसका परिवार समुद्री क्षेत्र से कोई ताल्लुक नहीं रखता। वह जब 2012 में पहली बार जहाज पर सवार हुई तो वह सहज नहीं थी। उसने कहा, ‘‘जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों ने सोचा कि मैंने इस कठिन पेशे में आकर भूल की है। उन्होंने सोचा कि मैं महिला हूं तो लंबे समय तक जहाज चलाने का काम नहीं कर सकती। लेकिन मैं दृढता और जोश से डटी रही।’’ भुवनेश्वर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढाई करने वाली बिभुसिता कहती है कि महिलाएं भी जहाज पर पुरुषों की तरह काम करने में सक्षम हैं। उन्हें केवल मौकों की जरूरत है। लड़कियां यूं तो मरीन इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में आने से संकोच कर रहीं हैं लेकिन यह चुनौतीपूर्ण क्षेत्र उनके लिए भी समान अवसर देता है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उसे समुद्री यात्राओं की कहानी सुनने में दिलचस्पी थी। मैंने मरीन इंजीनियरिंग के कॅरियर में रुचि दिखाई। मेरे पिता करुणाकर दास पिछले साल बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हो गये थे। उन्होंने बहुत सहयोग दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:00 PM
आलोचनाओं से कभी हतोत्साहित नहीं हुयीं जो हेलर

जयपुर। लेखिका एवं पत्रकार जो हेलर को अपने पहले उपन्यास (एवरिथिंग यू नो) पर झेली आलोचना आज भी याद है, लेकिन उनका कहना है कि वह इससे कभी हतोत्साहित नहीं हुयीं। जो ने जयपुर साहित्य महोत्सव से इतर कहा, ‘मुझे लगता है कि उस वक्त मेरे अहम ने मेरी मदद की। इस आलोचना के बावजूद मैं अपना अगला उपन्यास लिखना और एक बेहतर नौकरी करना चाहती थी।’ गौरतलब है कि उनके दूसरे उपन्यास ‘नोट्स ऑन ए स्कैंडल’ को वर्ष 2003 में बुकर पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया था और वर्ष 2008 में इसपर एक फिल्म भी बनायी गयी। ‘न्यूयार्क रिव्यू ऑफ़ बुक्स’ में सलमान रुश्दी की किताब ‘जोसेफ एंटन’ की आलोचना के लिये सवालों से घिर चुकीं जो काफी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं, चाहे उनके लेख हों या उनकी प्रतिक्रिया। महोत्सव में कुछ लेखकों का नाम शामिल किये जाने पर हुये विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि बोलने की आजादी होनी चाहिये। अगर आपको वह पसंद नहीं जो मैं कह रही हूं, तो उसपर बात कीजिये। लेकिन प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिये।’ उनका मानना है कि ‘कुछ खास’ तरह के कहानी लेखन के संदर्भ में पुरुष लेखकों के मुकाबले महिला लेखिकाओं को कम सम्मान मिलता है। जो का उपन्यास ‘नोट्स ऑन ए स्कैंडल’ लंदन के एक स्कूल की ऐसी शिक्षिका की कहानी है जो खुद से कम उम्र के छात्र से प्रेम करती है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:01 PM
यदि हनी सिंह के गीत गलत हैं तो उन्हें न सुनकर उसे खत्म करें : शोमा

जयपुर। जयपुर साहित्य महोत्सव में आज शोमा चौधरी ने कहा कि यदि लोगों को हनी सिंह के गीत गलत लगते हैं तो उन्हें न सुन कर हनी सिंह को खत्म कर दें। प्रमुख पत्रकार शोमा चौधरी ने हनी सिंह के गानों को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि किसी को भी सांस्कृतिक और कलात्मक प्रस्तुति देने से रोका नहीं जाना चाहिये। तहलका पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा ने कहा, ‘यदि आपको हनी सिंह के गीत गलत लगते हैं तो उनके संगीत न सुनकर उनको खत्म कर दीजिये लेकिन आप उस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।’ शोमा ने कहा, ‘हमें एक उदार समाज बनना चाहिये और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करना चाहिये। हमें सिर्फ भेदभाव और हिंसा को जन्म देने वाली अभिव्यक्ति का ही विरोध करना चाहिये।’ इस विषय पर हुयी चर्चा में इतिहासकार ओरलैंडो फिजेस, जॉन कैंपफ्नेर, लेखक बशरत पीर और उपन्यासकार जॉन बर्नसाइड शामिल थे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:01 PM
जयपुर साहित्य महोत्सव में याद किये गये रुडयार्ड किपलिंग

जयपुर। जयपुर साहित्य महोत्सव में आज रुडयार्ड किपलिंग के योगदान को याद किया गया। किपलिंग ऐसे लेखक रहे हैं जो ब्रिटिश साम्राज्यवाद के समर्थक और भारत एवं भारतीयों के कट्टर विरोधी रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें भारत से प्यार है। लेखक स्वप्न दासगुप्ता ने उनके जीवन को एक ‘प्यारी विडंबना’ करार दिया। किपलिंग को समर्पित चर्चा के पैनल में डेविड गिल्मर, चार्ल्स ऐलन और एंड्रयू लाइसेट शामिल थे। किपलिंग की जीवनी लिखने वाले ऐलन ने कहा, ‘किपलिंग ने खुद ही कहा था कि अल्लाह ने उन्हें दो दिमाग दिये हैं।’ पैनल के सदस्यों ने यह भी बताया कि जिन रचनाओं में किपलिंग ने साम्राज्यवाद का समर्थन और भारत की आलोचना की थी वह रचानाएं उनके भारत से जाने के बाद सामने आयीं। पैनल में शामिल लाइसेट ने कहा कि किपलिंग के विचारों को समझने की प्रक्रिया भले ही पहले शुरु हो गयी हो पर सम्राज्यवादी सोच की आलोचना बाद में हुयी। वहीं पैनल के अन्य सदस्य गिल्मौर ने कहा, ‘मैंने छह से सात शैलियों को देखा है पर कई सालों तक प्रमुख लेखकों ने माना है कि किपलिंग ने अंगे्रजी साहित्य की सीमा का विस्तार किया।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:02 PM
समाज में गहरे स्तर तक बसी है यौन भावना : गायत्री स्पीवाक

जयपुर। साहित्य आलोचक एवं इस साल पद्म भूषण के लिये चुनी गयी गायत्री चक्रवर्ती स्पीवाक ने आज कहा कि यौन भावना समाज में इतनी गहरे स्तर तक बसी है कि किसी यौन हिंसा की पीड़िता पर ही सवाल उठाये जाते हैं। गायत्री ने कहा कि 16 दिसंबर को दिल्ली की सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद भी मूल सवाल नहीं समझे जा सके हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी दो छात्राएं इस घटना के समय दक्षिण भारत में थीं। मैंने उनसे वहां इस घटना पर लोगों का मत जाना तो पता चला कि लोग उनको ही सचेत रहने और रात में बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे थे।’ लैंगिक मसलों पर बोलते हुये स्पीवाक ने कहा कि यौन भावना समाज में आज भी शामिल है और यही उनकी बौद्धिक असुरक्षा का कारण है। स्पीवाक कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनसे कहा जाता था कि वह इसलिये अच्छा कर पा रही हैं क्योंकि वह खूबसूरत हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:02 PM
‘भारतीय किताबों को बांग्लादेश में अनुमति नहीं मिलना महज एक गलत अवधारणा’

कोलकाता। बांग्लादेश के जाने माने लेखक अनीसुज्जमां ने आज कहा कि यह एक गलत धारणा है कि बांग्लादेश के पुस्तक मेलों में भारतीय किताबों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने यहां कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘हमें पाइरेसी के मुद्दे पर बहुत अधिक सावधान होना होगा। हम उन भारतीय पुस्तकों का प्रदर्शन बंद कर रहे हैं जिनके प्रकाशन के लिए भारतीय लेखकों से अनुमति नहीं ली गयी है।’’ अनीसुज्जमां ने कहा कि कुछ ऐसी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं कि भारतीय किताबों को बांग्लादेश के पुस्तक मेलों में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी जाती।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:03 PM
बलात्कार की शिकार लड़की से शादी करने पर अदालत ने युवक को बरी किया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एक लड़की से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में सुनवाई का सामना कर रहे युवक को इस आधार पर बरी कर दिया कि उसने बाद में उस लड़की से शादी कर ली । इसके पहले लड़की अपने पहले के बयान से पलट गई और उसने मामले की सुनवाई को आगे बढाने से इंकार कर दिया । महिलाओं के खिलाफ यौन दुराचार के मामलों में सुनवाई के लिए गठित विशेष त्वरित अदालत ने वरूण कपूर को यह कहते हुए बरी कर दिया कि मामले की मुख्य गवाह लड़की अपने पहले के बयान से पलट गई और अब वह उसकी विवाहिता है । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा ने कहा कि लड़की अपने बयान से पलट गई है ओैर कपूर की विवाहिता के तौर पर उसके साथ ‘बाखुशी’ रह रही है और उसने इस मामले की सुनवाई को आगे बढाने से इंकार कर दिया है, इसलिए मामले को बंद किया जाता है । उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से बयान बदल देने के कारण अब इस संबंध में सुनवाई के लिए कोई मामला नहीं बनता । इस मामले में इस लड़की ने गत वर्ष फरवरी में एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि कपूर ने शादी करने का झांसा देकर उससे कई बार बलात्कार किया। बाद में उसने कहा कि उसने गलतफहमी में कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था और कपूर ने अपने वादे के मुताबिक उससे पिछले साल एक जून को शादी कर ली है ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:06 PM
एक और श्वेत क्रांति को तैयार बिहार, बनेंगी दूध सहकारी समितियां

पटना। श्वेत क्रांति के जनक प्रोफेसर वर्गीज कुरियन और अमूल से प्रेरित होकर बिहार ने एक और दुग्ध क्रांति के लिए कमर कस ली है। इसके तहत 2017 तक करीब 25 हजार दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा के अनुसार कृषि रोडमैप (2015-17) में डेयरी क्षेत्र का विकास एक प्रमुख लक्ष्य है। डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनसीडीसी) से बिहार को रिण की मंजूरी मिली है। अमूल ब्रांड को सफल बनाने वाले कुरियन ने ही बिहार में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था काम्फेड (को आपरेटिव आफ मिल्क प्रोडक्शन फेडरेशन) की नींव डाली थी। काम्फेड की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हारा के अनुसार, ‘‘2017 तक काम्फेड अपनी दूध क्रय की क्षमता का विस्तार करते हुए इसे 44 लाख किलोग्राम प्रतिदिन करना चाहता है। हम राज्य के 8.4 लाख परिवारों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ना चाहते हैं। 16 डेयरी परियोजनाओं के लिए एनसीडीसी से कुल 704 करोड रुपये का रिण लिया गया है और नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है।’’ काम्फेड के महाप्रबंधक एके कुलकर्णी ने बताया, ‘‘काम्फेड के नेतृत्व में अभी 13 हजार दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां काम कर रही हैं। 2017 तक राज्य में प्रतिदिन 44 लाख किलोग्राम दूध खरीदने का और सहकारी समितियों की संख्या 25 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। राज्य में ‘सुधा मित्र’ के रूप में लोगों को सहकारी समितियों से जोडा जाएगा। वर्तमान में 14.96 लाख किलो दूध की खरीद होती है। आने वाले चार वर्ष में इसमें तीन गुना बढोतरी की जाएगी।’’ नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के अनुसार 2010-11 में बिहार में 65.17 लाख टन दूध का उत्पादन हुआ था। 2010-11 में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार दूध उत्पादन के मामले में नौवें स्थान पर था। अशोक कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘हम अमूल ब्रांड को प्रमोट करने वाले परिसंघ गुजरात को आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडेरशन (जीसीएमएमएफ) को लक्षित कर बिहार में काम्फेड की दूध खरीद क्षमता और उसकी मार्केटिंग का विस्तार करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में कृषि के क्षेत्र में इंद्रधनुषी क्रांति करते हुए हम राज्य को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि हर भारतीय की थाली में एक भारतीय व्यंजन हो। इसलिए हम दुग्ध प्रसंस्करण पर अधिक जोर दे रहे हैं और वर्तमान क्षमता का विस्तार कर रहे हैं। पाउडर दूध, टेट्रापैक मिल्क और दूध के अन्य उत्पाद को बढावा दिया जाएगा।’’ कुलकर्णी ने बताया कि 2012-13 में काम्फेड का कुल कारोबार 1500 करोड रुपये था जो लगातार बढ रहा है। काम्फेड महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में त्रिस्तरीय व्यवस्था काम्फेड के तहत पांच दुग्ध उत्पादक संघ कार्यरत हैं। मगध डेयरी प्रोजेक्ट और कोसी डेयरी प्रोजेक्ट की क्षमता का विस्तार करने का लक्ष्य है। 2012 की तुलना में वर्तमान में सहकारी समितियों द्वारा दूध खरीद में 13-14 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2010-11 के आंकड़ों के अनुसार बिहार में प्रति व्यक्ति दूध उपयोग 184 ग्राम था जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 281 ग्राम था। अधिकारियों के अनुसार दूध उत्पादन बढने से उपलब्धता भी बढेगी। 2005-06 में बिहार में कुल दूध उत्पादन 48.55 लाख टन था जो 2010-11 में 6.41 प्रतिशत बढकर 65.16 लाख टन हो गया। कुलकर्णी ने बताया कि काम्फेड पाश्चुराइज्ड दूध के अलावा अन्य उत्पादों की मार्केटिंग पर तेजी से काम कर रहा हैं। 120 करोड रुपये की लागत से 300 लाख टन उत्पादन क्षमता का एक दूध पाउडर प्लांट लगा रहे हैं। मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में दूध पाउडर संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। रोहतास जिले के डेहरी आन सोन में चीज प्लांट और जमुई में दुग्ध प्लांट स्थापित हो रहा है। इसके अलावा बिहारशरीफ में फिलीपींस की मदद से 3000 लीटर प्रतिदिन उत्पादन का एक टेट्रामिल्क प्लांट जल्द चालू हो जाएगा। काम्फेड के एक अन्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने दुग्ध उत्पादों जैसे आइसक्रीम, घी, पेड़ा, सोनपपड़ी, गुलाब जामुन की सफल मार्केटिंग की है। अन्य डेयरी प्रोजेक्ट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सुधा ब्रांड के तहत कुल 26 दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि काम्फेड के सुधा ब्रांड ने दिल्ली एनसीआर के बाजार में प्रवेश कर लिया है। काम्फेड आगे अपनी क्षमता का विस्तार करते हुए आने वाले समय में बिहार को डेयरी के मामले में देश में पांच सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल कराना चाहता है। पांडेय ने बताया कि काम्फेड वर्तमान में प्रतिदिन 35 हजार लीटर सुधा ब्रांड दूध की आपूर्ति दिल्ली एनसीआर के बाजार में कर रहा है। दिल्ली एनसीआर के बाजार की जरूरत अभी प्रतिदिन एक करोड लीटर दूध की है। कुलकर्णी कहते हैं कि काम्फेड उत्तर प्रदेश के बनारस और गोरखपुर तक अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। काम्फेड ने 2017 तक दूध की मार्केटिंग को बढाकर 21 लाख लीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में यह 8.25 लाख लीटर प्रतिदिन है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:35 PM
नेताजी का पता लगाने में सरकारों की ओर पर्याप्त समर्थन नहीं : अनीता

कोलकाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बेटी अनीता बोस फाफ का कहना है कि 1945 में उनके पिता के लापता होने के बाद उनकी जानकारी जुटाने के लिए गठित जांच आयोग सरकार की ओर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने के कारण असहाय रहे। हालांकि वह मानती हैं कि उनके पिता अब जीवित नहीं हैं। अनीता ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि जांच आयोग को कितनी मदद मिली लेकिन मुझे लगता है कि कुछ मायनों में सरकार मददगार रही और कुछ मायनों में आयोग को कठिनाइयां भी आईं।’’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले आयोग को तथाकथित विमान दुर्घटना की जांच के लिए ताइवान नहीं जाने दिया गया क्योंकि यह राजनीतिक रूप से सही अवसर नहीं था। अनीता ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अंतिम आयोग :मुखर्जी आयोग: को दस्तावेजों के लिहाज से सही तौर पर समर्थन नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक तरह की ढिलाई लगी लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकती कि उन्होंने क्या लिखा और उनका निजी अनुभव क्या रहा।’’ सुभाष चंद्र बोस 18 अगस्त, 1945 को कथित विमान हादसे के बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गये थे जिसके बाद से केंद्र सरकार ने उनका पता लगाने के लिए तीन आयोग बनाये। पहले दो आयोगों ने जहां विमान दुर्घटना और नेताजी के निधन की बात को माना वहीं 1999 में गठित तीसरे आयोग ने इस बात को नहीं स्वीकारा और कहा कि उस दिन ताइवान में कोई विमान हादसा नहीं हुआ था। मुखर्जी आयोग की अंतिम रिपोर्ट को 2006 में संसद में पेश किया गया था जिसे कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने खारिज कर दिया। जब अनीता से पूछा गया कि क्या वह विमान दुर्घटना की बात से इत्तेफाक रखती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बात की संभावना काफी हद तक हो सकती है। मैंने खुद कई चश्मदीदों से और खासकर जापानी प्रत्यक्षदर्शियों से बात की थी और कुल मिलाकर यही सबसे संभावित बात लगती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि अब वह जीवित नहीं हैं।’’ नेताजी 48 वर्ष की उम्र में लापता हो गये थे। पहले आयोग का गठन 1956 में किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा गठित तीन सदस्यीय शाहनवाज समिति ने कहा था कि नेताजी का निधन ताईवान में दुर्घटना में हो गया था। रिपोर्ट काफी विवादास्पद रही क्योंकि बोस परिवार के कुछ लोगों समेत अनेक लोगों ने इससे असहमति जताई। 1970 में इंदिरा गांधी द्वारा गठित जीडी खोसला आयोग ने अपने निष्कर्ष में कहा था कि विमान दुर्घटना में बोस का निधन हो गया। कुछ नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों आयोगों की कड़ी निंदा की थी। वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एम के मुखर्जी आयोग बनाया जिसने जापान, रूस, ताईवान जैसे देशों में उस समय के हालात का अध्ययन किया और 1945 की विमान दुर्घटना में कथित रूप से नेताजी के निधन से जुड़ी अनेक फाइलों का अध्ययन किया। अन्य आयोगों की रिपोर्ट के विपरीत मुखर्जी आयोग ने कहा कि विमान दुर्घटना दरअसल नेताजी को द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में बचाने के लिए चीजों को गुप्त रखने की योजना का हिस्सा थी। मुखर्जी ने 2005 में अपनी जांच के समापन पर कहा था कि ताईवान सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि 14 अगस्त से 20 सितंबर, 1945 के बीच ताईहोकू में कोई विमान हादसा नहीं हुआ था। मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट के संदर्भ में अनीता ने कहा, ‘‘मेरे विचार से मुखर्जी आयोग ने यह पता लगाया है कि वह 18 अगस्त को ताईहोकू में मौजूद थे। हालांकि उनका कहना है कि उनके पास कोई लिखित सबूत नहीं है। लेकिन इसका यह भी मतलब नहीं है कि लिखित सबूत ही मान्य है।’’ उन्होंने हाल ही में मांग की थी कि सरकार द्वारा 1945 के बाद के बोस से जुड़े सभी दस्तावेजों का खुलासा किया जाए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:36 PM
धूल फांक रही है दीक्षित आयोग की रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के गठन के बारह साल बाद सरकार ने भले ही पर्वतीय गैरसैंण इलाके में विधानसभा भवन का शिलान्यास कर दिया है, लेकिन राज्य की स्थायी राजधानी का मसला तय करने के लिये गठित वीरेंद्र दीक्षित आयोग की रिपोर्ट अब भी धूल फांक रही है । वैसे एक सदस्यीय आयोग ने गैरसैंण को राजधानी के तौर पर अनुपयुक्त करार दिया है और उसके अनुसार देहरादून ही सबसे सही स्थान है। इसी माह मकर संक्रांति के दिन राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपनी पूर्वघोषणा के मुताबिक, चमोली जिले की गैरसैंण तहसील के भराड़ीसैंण इलाके में नये विधानसभा भवन का शिलान्यास किया । लगभग 7000 फुट की उंचाई पर स्थित भराड़ीसैंण में 498 एकड़ जमीन पर विधानसभा भवन के अलावा विधायकों और अधिकारियों के लिये आवास, एक मिनी सचिवालय तथा अन्य जरूरी अवस्थापना सुविधायें भी विकसित की जायेंगी । बारह वर्ष पहले राज्य के गठन के समय से ही गैरसैंण यहां की जनता खासतौर पर पृथक राज्य के आंदोलन की अगुवाई करने वाले उत्तराखंड क्रांति दल :उक्रांद: के लिये एक भावनात्मक विषय रहा है जो पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ में ही बनाये जाने के समर्थक है । गैरसैंण में शिलान्यास को समावेशी विकास की दिशा में एक नयी शुरूआत बताते हुए मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि इससे क्षेत्र में विकास के नये आयाम खुलेंगे । एक सदस्यीय वीरेंद्र दीक्षित आयोग ने वर्ष 2008 में विधानसभा में पेश की गयी 80 पृष्ठों की रिपोर्ट में विषम भौगोलिक दशाओं, भूकंपीय आंकड़ों तथा अन्य कारकों पर विचार करते हुए कहा था कि गैरसैंण स्थायी राजधानी के लिये सही स्थान नहीं है। आयोग ने रामनगर तथा ऋषिकेश जैसे स्थानों को भी राजधानी के लिये अनुपयुक्त बताया था । नौ नवंबर, 2000 को गठित हुए उत्तराखंड की अंतरिम राजधानी बनाये गये देहरादून को ही आयोग ने राज्य की स्थायी राजधानी बनाये जाने के लिये सबसे अच्छा और उपयुक्त स्थान बताया है । रिपोर्ट में दूसरा सबसे उपयुक्त स्थान उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर शहर को माना गया है । रिपोर्ट के अनुसार देहरादून को स्थायी राजधानी बनाये जाने पर उस पर करीब 1315 करोड़ रूपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है जो काशीपुर में राजधानी बनाये जाने पर आने वाली अनुमानित लागत से कहीं कम है । वैसे काशीपुर में बाढ आने की आशंका और वहां उचित निकासी प्रणाली न होने की बात भी कही गयी है । एक रोचक तथ्य यह भी है कि भले ही दीक्षित आयोग का गठन 2001 में भाजपा की सरकार ने किया था लेकिन उसका कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद उसे पुनर्जीवित कांग्रेस सरकार ने ही किया । इस बाबत पूछे जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा भवन सहित अन्य अवस्थापना सुविधायें इसलिये विकसित की जा रही हैं ताकि वहां वर्ष में कम से कम एक विधानसभा सत्र आयोजित किया जा सके । उन्होंने कहा, ‘गैरसैंण में सुविधायें जनाकांक्षाओं के अनुरूप विकसित की जा रही हैं। उसका राजधानी के मसले से कोई मतलब नहीं है ।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:36 PM
नक्सली प्रशिक्षण के लिए हालीवुड फिल्मों का सहारा

रायपुर। छत्तीसगढ के नक्सलियों के युध्द के तरीके और हथियारों के प्रयोग सीखने के लिए हालीवुड की फिल्मों का सहारा लेने की जानकारी मिली है। राज्य में पुलिस ने नक्सलियों के प्रशिक्षण शिविरों में छापे के दौरान हालीवुड फिल्मों की सीडी बरामद की है जिसमें दुश्मनों को मार गिराने के तरीके दिखाए गए हैं। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के पीड़िया क्षेत्र में इस महीने की 24 तारीख को पुलिस ने जब नक्सली शिविर पर धावा बोला तब वहां से हथियार बनाने की मशीन, नक्सली साहित्य और विस्फोटकों के अलावा हालीवुड फिल्मों की सीडी भी बरामद की गई। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक पुलिस को जिले के पीड़िया क्षेत्र में नक्सलियों के प्रशिक्षण शिविर और प्रिंटिग प्रेस संचालित किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया था। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने शिविर पर धावा बोलकर यहां से हथियार बनाने की मशीन, प्रिंटिग में उपयोग होने वाली सामग्री, अत्यधिक मात्रा में नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दियां, माइक्रो आडियो कैसेट, आडियो प्लेयर, फिल्मों की सीडी और दवायें आदि बरामद की थीं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब्त अधिकांश सीडी हालीवुड फिल्मों की हैं जिसमें युद्ध के तरीकों, हथियारों के प्रयोग आदि को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज के मुताबिक पीड़िया क्षेत्र के नक्सली शिविर मेंं पुलिस को हालीवुड फिल्म ‘बिहाइंड द एनिमी लाइंस’, ‘डेल्टा फोर्स’, ‘डाई हार्ड’, ‘गाड मस्ट बी के्रजी’ और ‘मेट्रिक्स रिलोडेड’ आदि फिल्मों की सीडी मिली है। विज बताते हैं कि इन फिल्मों में सैनिकों के युद्धकौशल और नए स्वचलित हथियारों के दृश्य हैं। वहीं कुछ फिल्मों में शहरी और आदिवासी समाज के बीच लड़ाई का चित्रण है। उन्होंने बताया कि नक्सली इन फिल्मों का उपयोग ज्यादातर प्रशिक्षण के दौरान और आदिवासियों को गुमराह करने के लिए करते हैं। फिल्मों के माध्यम से वे नई तकनीक की जानकारी लेने की कोशिश करते हैं और भोले भाले आदिवासियों के मन में घृणा भी पैदा करते हैं। वे आदिवासियों को लगातार युध्द और हत्या जैसे दृश्य दिखाकर उन्हें भी ऐसा करने के लिए उकसाते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ फिल्मों में मानव शरीर मेंं बम लगाने के भी दृश्य हैं। यह भी हो सकता है कि झारखंड के लातेहार क्षेत्र में पिछले दिनों नक्सली हमले मेंं मारे गए सुरक्षा बल के जवान के शव में बम लगाने की प्रेरणा उन्हें फिल्मों से ही मिली हो। बहरहाल, इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे इससे पहले भी नक्सली छत्तीसगढ में जवानों के शवों के नीचे प्रेशर बम लगाने की कोशिश कर चुके हैं। राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत कहते हैं कि यह पहली बार नहीं है कि क्षेत्र के नक्सली प्रशिक्षिण शिविर में हालीवुड फिल्मों की सीडी मिली है। इससे पहले कांकेर जिले में ऐसी सीडी बरामद की गई थी, तब इस मामले की काफी तहकीकात की गई थी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की खोजबीन की तब पता चला कि नक्सली इन सीडी का उपयोग प्रशिक्षण के लिए तो करते ही हैं, साथ ही इसका उपयोग गावों के आदिवासियों को डराने और गुमराह करने के लिए भी करते हैं। भगत ने बताया कि नक्सली शिविरों में ज्यादातर हालीवुड फिल्मों की ही सीडी पाई गई है। इसमें अमेरिकी सैनिकों की लड़ाई और युद्ध के दृश्य होते हैं। नक्सली इन फिल्मों को सीडी प्लेयर के माध्यम से गांवों में दिखाते हैं और बताते हैं कि जब इस क्षेत्र में सेना आएगी तब वह गांव को इसी तरह भारी हथियार और टैंक के माध्यम से बरबाद कर देगी। इसलिए ग्रामीणों को क्षेत्र में सेना का विरोध करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह भोले भाले ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है। पुलिस ग्रामीणों को नक्सलियों की बातों में नहीं आने की सलाह देती हैं और बताती है कि यह फिल्मों के अलावा कुछ भी नहीं है। राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास के अनुसार नक्सली लोकतंत्र के विरोधी हैं और वे ग्रामीणों के मन में नफरत भरने के लिए इस तरह के कार्याें का सहारा लेते हैं। लेकिन पुलिस की पूरी कोशिश है कि भोले भाले आदिवासी उनकी बातों में नहीं आए और लोकतंत्र का साथ दें।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:37 PM
लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है आफ्सपा : हबीबुल्ला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) को ‘लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ’ करार देते हुए कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह का कानून नहीं होना चाहिए। हबीबुल्ला ने न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की ओर से आफ्सपा को लेकर की गई सिफारिश की संदर्भ में यह टिप्पणी की है। समिति ने सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध करने वाले सुरक्षा बलों के लिए आफ्सपा लागू नहीं होना चाहिए। आफ्सपा को लेकर कई बार तल्ख टिप्पणियां कर चुके हबीबुल्ला ने कहा, ‘‘समिति ने बिल्कुल ठीक सिफारिश की है। मेरा मानना है कि आफ्सपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। हम एक लोकतंत्र में रहते हैं और इस व्यवस्था में ऐसा कानून है। इस तरह का कानून नहीं होना चाहिए।’’ कश्मीर घाटी और पूर्वोत्तर से इस कानून को हटाए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस कानून को हटाए जाने के बारे कोई भी फैसला सेना के लोगों के साथ बातचीत के जरिए हो सकता है। अगर इसे हटाया नहीं जा सकता तो इसमें मौजूद कमजोरियों को दूर किया जाना चाहिए। यह भी सेना के लोगों से विचार-विमर्श के जरिए हो।’’ आफ्सपा 1958 में संसद की ओर से पारित कानून है। यह देश के ‘अशांत क्षेत्रों’ में सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार प्रदान करता है। पहले इसके दायरे में पूर्वोत्तर था, लेकिन 1990 में आतंकवाद के कारण इसे जम्मू-कश्मीर में भी लागू कर दिया गया। मानवाधिकार संगठन इस कानून की आलोचना करते हैं। उनका कहना है कि इस कानून की आड़ में मानवाधिकार का उल्लंघन होता है। हबीबुल्ला ने न्यायमूर्ति वर्मा समिति की ओर से बलात्कार के दोषियों के लिए मौत की सजा देने की सिफारिश नहीं करने पर भी सहमति जताई। उन्होंने बीते पांच जनवरी को समिति को दिए अपने सुझाव में भी मौत की सजा का विरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मौत की सजा के खिलाफ हूं। कई लोकतांत्रिक देशों और सभ्य समाज में इसका विरोध होता है। समिति के समक्ष जब मैंने मौत की सजा नहीं होने के बारे में सुझाव दिया तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की।’’ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के तौर पर दो साल पूरे करने जा रहे हबीबुल्ला ने कहा कि शेष एक साल के कार्यकाल के दौरान वह अल्पसंख्यक अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में काम करेंगे। देश में पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों पर चिंता जाहिर करते हुए हबीबुल्ला ने कहा, ‘‘दंगों को रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विधेयक का मसौदा तैयार है जिसका हमने समर्थन किया और उसमें अपने सुझाव दिए। सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:38 PM
‘स्थानीय निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन, निर्वाचन पैनल करे कार्रवाई’

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग और शहर की पुलिस से, पिछले साल दिल्ली नगर निगम के चुनावों के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में मिली शिकायतों पर समुचित कार्रवाई करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेसन और न्यायमूर्ति वी के जैन की पीठ ने कहा कि अगर आयोग और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसे अदालत की अवमानना समझा जाएगा। उच्च न्यायालय ने यह व्यवस्था लोकसत्ता पार्टी द्वारा दाखिल अनुरोध पर दी । लोकसत्ता पार्टी का आरोप है कि राष्ट्रीय दलों और उनके उम्मीदवारों ने चुनावों के दौरान कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनुराग केजरीवाल ने अनुरोध किया है कि इस मामले में अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि तीन हिस्सों में विभाजित हो चुकी दिल्ली नगर निगम के लिए भविष्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सकें। लोकसत्ता की ओर से अधिवक्ता धनंजय शाही ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय दलों ने कई बार वैधानिक कानूनों की धज्जियां उड़ाईं और निर्वाचन आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन किया। शाही ने कहा कि हाल ही में संपन्न एमसीडी चुनावों में लोकसत्ता पार्टी के प्रत्याशियों ने कई जगह आचार संहिता के उल्लंघन के मामले पाए और संबद्ध निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस को सूचित किया। लेकिन निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस ने न तो ध्यान दिया और न ही सुधारात्मक कार्रवाई की। दूसरी ओर आचार संहिता का उल्लंघन जारी रहा। शाही ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। अदालत में दाखिल आग्रह में कहा गया है ‘‘यह अत्यंत हैरत की बात है कि राज्य निर्वाचन आयोग, प्रीत विहार के उप संभागीय मजिस्ट्रेट और पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।’’ इसमें आगे कहा गया है ‘‘प्राधिकारियों ने छोटे राजनीतिक दलों या स्वतंत्र उम्मीदवारों से मिली शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जिससे न केवल पक्षपात हुआ बल्कि माहौल भी दूषित हुआ और कई लोग बड़े राजनीतिक दलों के झांसे में आ गए।’ याचिकाकर्ता के अनुसार, मतदान करने वाले ज्यादातर लोग कम पढे लिखे और समाज के कमजोर वर्ग के थे जिन्हें शराब, उपहार, रात्रिभोज आदि मुफ्त दे कर लुभाया गया और वोट लिए गए जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:38 PM
बलात्कारियों को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिये: रुखसाना

इंदौर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में करीब साढे तीन साल पहले अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों से लोहा लेने वाली रुखसाना कौसर दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले से आक्रोशित हैं। दो बेटियों की बहादुर मां इस विचार के पक्ष में है कि बलात्कार के मामलों में मुजरिमों को सजा..ए..मौत मिलनी चाहिये। गणतंत्र दिवस पर एक ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लेने यहां आयीं रुखसाना ने कहा, ‘बलात्कार के मामलों में पकड़े गये लोगों की (गिरफ्तारी के बाद) रिहाई नहीं होनी चाहिये। इन मामलों के मुजरिमों को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिये।’ उन्होंने दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार होने वाली युवती की मौत पर गम और गुस्से का इजहार किया और कहा, ‘‘वह लड़की लौटकर नहीं आ सकती। लेकिन अब देश में अपराधियों पर कानून का इतना कड़ा दबाव होना चाहिये कि कोई बदमाश किसी स्त्री की इज्जत से खेलने की जुर्रत न कर सके।’’ 23 वर्षीय रुखसाना इन दिनों जम्मू..कश्मीर पुलिस की आरक्षक के रूप में अपने गृह जिले राजौरी मेंं तैनात हैं। वह तब सुर्खियों में आयी थीं, जब उन्होंने इस जिले में 27 सितंबर 2009 को उनके घर में घुस आये लश्कर..ए..तैयबा के तीन विदेशी आतंकवादियों से डटकर मुकाबला किया था। इस दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई एजाज की मदद से कुख्यात आतंकी समूह के स्वयंभू कमांडर अबू ओसामा को मार गिराया था। वीरता के लिये ‘कीर्ति चक्र’ समेत अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी रुखसाना की शादी हो चुकी है और अब वह दो बेटियों की मां हैं। वह कहती हैं, ‘‘मैं अपनी दोनों बच्चियों को ऐसी जगह रखना चाहती हूं, जहां उन पर किसी किस्म का डर या दबाव हावी न हो सके।’’ भावुक मां ने कहा, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में बहुत परेशानियां झेली हैं। लेकिन मैं अपनी दोनों बेटियों को आतंकी खतरे से महफूज रखना चाहती हूं।’’ हालांकि, रुखसाना ने कहा कि जम्मू..कश्मीर पुलिस ने उनकी काफी मदद की है। लेकिन वह चाहती हैं कि सरकार उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढाये।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:39 PM
नक्सलियों को आतंकवादी कहने में कोई गुरेज नहीं :रमेश

रांची। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज यहां कहा कि नक्सलियों को आतंकवादी और उग्रवादी कहने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है क्योंकि उनमें इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। रांची से करीब 200 किमी दूर सारंडा के जंगलों में स्थित नक्सलियों के गढ दीघा गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रमेश ने कहा कि वह लातेहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले नक्सलियों को आतंकवादी मानते हैं क्योंकि ऐसे नक्सलियों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि लातेहार में छह जनवरी को नक्सली हमले में दस सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोगों के मारे जाने की घटना में नक्सलियों की बर्बरता देख कर लगता है कि उनमें इंसानियत नहीं बची है। उन्होंने कहा, ‘‘लातेहार में जिस तरह नक्सलियों ने घायल और मृत जवानों के शरीर में जिंदा बम और आइईडी लगाए उससे पता चलता है कि वह कितने क्रूर हैं।’’ इससे पूर्व रमेश ने कल अपने निजी जीवन की तुलना में देश और आदिवासियों को तरजीह दी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही पड़ने वाली अपनी शादी की 33वीं सालगिरह सारंडा के जंगलों में मनायी। 18 साल बाद सारंडा के जंगलों में तिरंगा फहराया गया। रमेश ने कहा कि उनके लिए देश और आदिवासी समाज उनके निजी जीवन से उपर है और इसी कारण उन्होंने अपनी शादी की 33वीं सालगिरह आदिवासियों के बीच ही मनाने का फैसला किया। रमेश ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह यहां तक भी कहेंगे कि उनका अंतिम संस्कार भी सारंडा के जंगलों में ही किया जाये। रमेश ने कहा कि नक्सली यदि बातचीत के लिए आगे आते हैं तो केन्द्र सरकार उनका स्वागत करेगी और इसके लिए पूर्व में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा तय की गयी रूपरेखा के आधार पर बात हो सकती है। उन्होंने माना कि सारंडा नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त नहीं है लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सारंडा की स्थिति में जबर्दस्त बदलाव होगा। रमेश ने कहा, ‘‘कल जिस तरह सारंडा में लोगों ने मेरे सामने बिजली और विद्यालयों में अध्यापकों की कमी दूर करने की मांग की और नारेबाजी तक की उससे मेरा हौसला बढ गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सारंडा में हमने काफी हद तक जीत हासिल कर ली है और आदिवासियों को खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया है जिसके परिणाम शीघ्र देखने को मिलेंगे।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:40 PM
शादी की सालगिरह पर जयराम रमेश ने सारंडा के जंगलों में 18 वर्ष बाद तिरंगा लहराया

रांची। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने व्यक्तिगत जीवन पर देश और आदिवासियों को तरजीह देते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी शादी की 33वीं सालगिरह सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के गढ में मनायी और देश के तिरंगे को 18 वर्ष बाद वहां लहरा कर नक्सलियों को आतंकवाद छोड़ देने की चेतावनी दी। रमेश ने आज यहां से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर सारंडा के जंगलों में नक्सलियों के गढ में दीघा गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 18 वर्षों बाद देश का तिरंगा लहराने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यहां दो टूक कहा कि वह लातेहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले नक्सलियों को आतंकवादी मानते हैं क्योंकि ऐसे नक्सलियों और दुनिया के आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है। एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि उनके लिए अपने व्यक्तिगत जीवन से उपर देश और आदिवासी समाज है और इसी कारण उन्होंने अपनी शादी की 33वीं सालगिरह को इस वर्ष सारंडा के जंगलों में आदिवासियों के बीच ही मनाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह नक्सलियों को आतंकवादी और उग्रवादी कहने में कोई गुरेज नहीं करते क्योंकि उनमें इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। जयराम रमेश ने कहा कि लातेहार में छह जनवरी को माओवादी नक्सलियों के हमले में दस सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोगों के मारे जाने की घटना में नक्सलियों की बर्बरता देख कर इंसानियत पर से उनका विश्वास उठ गया। एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा, ‘‘लातेहार में जिस तरह नक्सलियों ने घायल और मृत जवानों के शरीर में जिंदा बम और आइईडी फिट किये उससे पता चलता है कि वह वास्तव में कितने क्रूर हैं।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सली यदि बातचीत की मेज पर आते हैं तो केन्द्र सरकार उनका स्वागत करेगी और इसके लिए पूर्व में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा तय की गयी रूपरेखा के आधार पर बात हो सकती है। रमेश ने स्वीकार किया कि अभी भी सारंडा नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त नहीं है लेकिन उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में लगभग एक वर्ष बाद सारंडा की स्थितियों में जबर्दस्त बदलाव होगा और वहां वास्तविक जम्हूरियत आ सकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज जिस तरह सारंडा में लोगों ने मेरे सामने बिजली और विद्यालयों में अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए मांग की और नारेबाजी तक की उससे मेरा हौसला बढ गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सारंडा में हमने काफी हद तक जीत हासिल कर ली है और आदिवासियों को खुली हवा में सांस लेने का अवसर प्रदान किया है जिसके परिणाम शीघ्र देखने को मिलेंगे।’’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:40 PM
मुंडा ने बताईं गठबंधन सरकार की मजबूरियां

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने माना है कि गठबंधन की राजनीति में सरकार के लिए तय मिशन पर काम करना मुश्किल हो जाता है। प्रेस ट्रस्ट को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा ‘विकास के लिए एक मिशन होना चाहिए। यह विचारों को परिणाम में बदलने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। गठबंधन सरकार में (गठजोड़ की राजनीति की) कुछ बाध्यताओं के चलते इस लक्ष्य को पूरा करना बहुत मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा ‘लेकिन मैंने राज्य की जरूरतों के मुद्दों पर गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की पूरी कोशिश की ... और यह भी कि राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए हमें कैसे एक साथ आगे बढना चाहिए। प्रशासन के दो साल के दौरान काम ठीक से नहीं हुआ ... मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति शासन में अच्छा काम होगा।’ मुंडा ने कहा कि वह अब भी यह सोच कर परेशान हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आठ जनवरी को उनकी सरकार से समर्थन वापस क्यों लिया। उन्होंने कहा कि जनता ने वर्ष 2005 और 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश दिया और उन्होंने जनता के फैसले का सम्मान किया। उन्होंने संकेत दिया कि गठबंधन सरकार में राजनीतिक दल एक दूसरे पर दोष मढ कर जवाबदेही से बच जाते हैं। उन्होंने कहा ‘हमने जनादेश का सम्मान किया और सरकार चलाने की कोशिश की। लेकिन लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि राज्य को समुचित जनादेश मिले जिसमें जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।’ मुंडा ने कहा ‘समय किसी का इंतजार नहीं करता और अगर विकास सही तरीके से नहीं हुआ तो लोगों को समस्याएं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।’ उन्होंने संदर्भ दिया कि झारखंड का गठन 12 साल पहले हुआ और आज भी राज्य में राजनीतिक अस्थिरता है जिसके चलते राज्य में अब तक आठ सरकारें बनीं और तीन बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। एजेएसयू पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा था कि सरकार बनाने के बाद न्यूनतम साझा कार्यक्रम की असफलता और समन्वय समिति की बैठक न हो पाने की वजह से सरकार गिरी। इसे खारिज करते हुए मुंडा ने कहा ‘समन्वय समिति की बैठक बुलाना अध्यक्ष (झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन) की जिम्मेदारी थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सरकार गिरने का इन सबसे कोई लेना देना था क्योंकि दूसरे और कई कारण थे।’ तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके मुंडा से पूछा गया कि क्या उन्हें अगले चुनावों में भी खंडित जनादेश मिलने की आशंका है, इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बहुत ही सशक्त माध्यम है और सभी राजनीतिक दलों को यह साफ संदेश भेजना चाहिए कि सिर्फ और सिर्फ मतदाता ही उन्हें पूर्ण जनादेश दे सकता है। मुंडा ने कहा ‘वर्तमान हालात को देखते हुए मैं सोचता हूं कि लोगों को :मतदान के बारे में: थोड़ा अनुभव जरूर हुआ है।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:42 PM
आर्मस्ट्रांग ने ओपरा से झूठ बोला: एएसएडीए प्रमुख

लॉस एंजिलिस। अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) के प्रमुख ट्रेविस टाइगार्ट ने कहा है कि लांस आर्मस्ट्रांग ने ओपरा विन्फ्रे को दिए इंटरव्यू में झूठ बोला और अगर यह साइकिलिस्ट अपने आजीवन प्रतिबंध को कम करना चाहता है तो ‘पूरी तरह सहयोग’ करने के लिए उसके पास छह फरवरी तक का समय है। टाइगार्ट ने सीबीएस नेटवर्क को साक्षात्कार दिया है जिसे ‘60 मिनट्स’ कार्यक्रम में कल दिखाया जाएगा। इसमें टाइगार्ट ने कहा कि आर्मस्ट्रांग ने कई अहम मुद्दों पर झूठ बोला जिसमें यह दावा भी शामिल है कि उन्होंने 2009 और 2010 में अपनी वापसी के दौरान बिना डोपिंग के रेस की। टाइगार्ट ने कहा कि उन्होंने इस दागी साइकिलिस्ट को पत्र लिखा है और खेल से आजीवन प्रतिबंध को संभवत: कम करने के एवज में ‘पूरी तरह सहयोग करने और सच बोलने’ के लिए छह फरवरी की समय सीमा की पेशकश की है। यूएसएडीए प्रमुख ने साथ ही कहा कि आर्मस्ट्रांग का यह दावा ‘साक्ष्यों के विपरीत’ है कि उन्होंने संन्यास के बाद वापसी करते हुए टूर डि फ्रांस में 2009 और 2010 के दौरान शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल नहीं किया। टाइगार्ट ने पिछले साल यूएसएडीए की रिपोर्ट के सभी दावों को दोहराया जिसके आधार पर एजेंसी ने आर्मस्ट्रांग पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था और आगस्त 1998 के बाद साइकिलिंग के उनके सभी नतीजों को हटा दिया था। टाइगार्ट के मुताबिक इन वर्षों में आर्मस्ट्रांग के खून के नमूनों में आई विविधता पर विशेषज्ञ रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावना 10 लाख में सिर्फ एक है कि यह डोपिंग के अलावा किसी अन्य चीज के कारण हो। अपने कैरियर के दौरान डोपिंग से इनकार करने वाले आर्मस्ट्रांग ने ओपरा को दिए साक्षात्कार में पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि कि 1999 से 2005 के बीच सात टूर डि फ्रांस खिताब जीतने के दौरान उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल किया।