PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 [91] 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:43 PM
लांस आर्मस्ट्रांग ने ‘डांसिंग विद द स्टार्स’की पेशकश ठुकराई

लॉस एंजिलिस। साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने रियल्टी शो ‘डांसिंग विद द स्टार्स’का हिस्सा बनने की पेशकश ठुकरा दी है । डोपिंग के आरोपों के बाद आर्मस्ट्रांग से हाल में उनका ‘टोर दि फा्रंस’ खिताब छीन लिया गया है । वे उन सेलिब्रिटीज में शामिल हैं जिन्हें बार बार इस तरह की पेशकश की जाती रही है । खिलाड़ी की ओर से पेशकश को ठुकराए जाने की बात की पुष्टि करते हुए उनके प्रतिनिधि ने कहा कि जब से यह शो शुरू हुआ है तब ही से हर बार उन्हें इससे जुड़ने की पेशकश की जाती रही है लेकिन उन्होंने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है । आर्मस्ट्रांग ही अकेले सेलिब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने इस पेशकश को ठुकराया है । हाल में लिंडसे लोहान ने भी इस पेशकश को ठुकराया है ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:43 PM
इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री का ब्रेन स्कैन ‘सकारात्मक’ : पूर्व सहयोगी

यरूशलम। सात साल से कोमा में पड़े इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन की स्थिति के बारे में थोड़ी उम्मीद की किरण दिखाई दी है । उनके एक पूर्व सहयोगी ने शेरोन के ब्रेन स्कैन को ‘सकारात्मक’ बताया है । रानन गिसिन ने बताया कि 2006 से तेल अवीव अस्पताल में भर्ती शेरोन को गुरुवार को एमआरआई के लिए दक्षिणी इस्राइल के बीरशेवा शहर स्थित सोरोका अस्पताल ले जाया गया । गिसिन ने कल कहा, ‘यह नियमित जांच थी । इसमें कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिला ।’ उन्होंने कहा कि उनके पास इस बारे में और कोई अधिक जानकारी नहीं है । सोरोका अस्पताल की प्रवक्ता इनबर गटेर ने कहा कि शेरोन को गुरुवार को जांचों के लिए कुछ घंटे अस्पताल में रखा गया । इसके बाद उन्हें वापस तेल अवीव स्थित तेल हैशोमर अस्पताल भेज दिया गया । प्रवक्ता ने शेरोन की स्थिति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की । शेरोन :84: को चार जनवरी 2006 को मस्तिष्काघात के बाद यरूशलम स्थित विश्व के जाने माने हदसाह अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:46 PM
जॉन एफ केनेडी से जुड़े कुछ स्मृति चिह्नों की होगी नीलामी

बोस्टन। पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के खास सहायक का परिवार उनसे जुड़ी सैकड़ों तस्वीरों, दस्तावेजों, तोहफों और अन्य यादगार चीजों की नीलामी कर रहा है। डेविड पोवर्स, केनेडी और उनकी पत्नी जैकी के काफी करीबी दोस्त थे। वर्ष 1998 में उनका निधन हो गया। वह बोस्टन स्थित जॉन एफ केनेडी प्रेजिडेंशियल लाइब्रेरी एंड म्यूजियम के पहले संरक्षक भी थे। 1994 में सेवानिवृत्त होने तक वह इसी पद पर रहे। एम्सबरी के जान मैकइनिस नीलामीकर्ता ने बताया कि पोवर्स के निधन के बाद जब उनके परिवार ने पिछले साल अपना पैतृक आवास बेचने की योजना बनाई तो उन्हें एक बंद कमरे में कैनेडी के स्मृति चिह्नों का विशाल भंडार मिला पोवर्स 1946 में कैनेडी के पहले राजनीतिक अभियान के दौरान उनके संपर्क में आए और वह अंतिम पल तक उनके साथ रहे। 1963 में डलास में केनेडी की हत्या कर दी गयी थी। नीलामीकर्ता जॉन मैकलनिस के मुताबिक, पोवर्स परिवार के पास राष्ट्रपति से जुड़ी काफी यादगार वस्तुएं हैं। उनके संग्रह में शामिल करीब दो हजार वस्तुओं की आगामी 17 फरवरी को नीलामी की जाएगी । पोवर्स की बेटी मेरी से इस संबंध में बात नहीं हो पायी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:47 PM
मिजोरम का सकल घरेलू उत्पाद राष्ट्रीय औसत से अधिक

एजल। मिजोरम के राज्यपाल वी बी पुरूषोत्तमन ने आज कहा कि 2011-12 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 9.57 प्रतिशत हो गया है जो राष्ट्रीय औसत 8.8 प्रतिशत से अधिक है। देश के 64वें गणतंत्र दिवस के मौके पर असम राइफल्स मैदान में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में पुरूषोत्तमन ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय भी 2007-08 के 30,488 रूपये से बढकर 2011-12 में 50,021 रूपये हो गई है। राज्य की अर्थव्यवस्था में बेहतरी का श्रेय नयी भूमि उपयोग नीति जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को देते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को लागू करने का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल झूम पद्धति को और व्यवहार्य रूप में ढालना है ताकि अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और यह ठीक ढंग से आगे बढे । राज्यपाल ने कहा, ‘पांच वर्षो के दौरान इस योजना का फायदा 1.2 लाख परिवारों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 90,139 परिवार इसके दायरे में आ गए हैं।’ उन्होंने कहा कि शेष 29,861 परिवारों को इस योजना के तहत लाने की प्रक्रिया चल रही है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:47 PM
अरूणाचल में प्रभावित हो रहा है ट्राउट पालन

ईटानगर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चार साल पहले जब अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे तो उन्हें ट्राउट मछली का व्यंजन परोसा गया था जो उन्हें खूब भाई। यही कारण था कि उस वक्त उन्होंने ट्राउट पालन को कारोबारी शक्ल देने की बात कही थी, लेकिन आज यह कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ट्राउट मछली के पालन में ज्यादा खर्च होता है और यही एक बड़ी मुश्किल साबित हो रहा है। ट्राउट पालन को लेकर जो भी खर्च किया जाता है, उसमें सरकार अपने स्तर से योगदान देती है। ट्राउट ठंडे पानी में रहने वाली मछली है और आमतौर पर इसके लिए शून्य से नीचे और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान बना रहना जरूरी है। ट्राउट के अंडों को इंग्लैंड से भारत लाने का पहला प्रयास एफजे मिचेल ने 1899-1900 में किया था। इन्हें स्कॉटलैंड में हॉवटन से कश्मीर लाया गया था। उस वक्त यह प्रयास सफल रहा था और उसके बाद से यहां ट्राउट पालन का सिलसिला आरंभ हुआ। हिमालय क्षेत्र में संगठित रूप से ट्राउट पालन का सिलसिला 1967-68 से आरंभ हुआ जब चीन की सीमा से लगे तवांग जिले के नूरांग में ट्राउट पालन के लिए छोटा तलाब (हैचरी) बनाया गया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:48 PM
कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं कशकरी

ह्यूस्टन। अमेरिका के वित्त विभाग के पूर्व अधिकारी एवं भारतीय मूल के अमेरिकी नील कशकरी कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। कशकरी अमेरिका में वित्तीय संकट के दौरान विभाग के संकटग्रस्त आस्ति राहत कार्यक्रम का कामकाज देख रहे थे। 39 वर्षीय कशकारी ने कल घोषणा की थी कि वह न्यूपोर्ट बीच इंवेस्टमेंट फर्म पैसिफिक इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स के पूर्व बैंकर ने कई साक्षात्कारों में कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ने में रूचि दिखाई थी। उन्होंने अपनी जीवनी और नेतृत्व क्षमता से जुड़े विविध आयामों को रेखांकित करने हुए एक वेबसाइट भी शुरू की है। कशकरी के माता..पिता शीला एवं चमन कशकारी कश्मीर से भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक है। कशकरी ने कहा, ‘मैं कैलिफोर्निया से पारंपरिक रिपब्लिकन नहीं हूं। मैं एक अप्रवासी का पुत्र हूं।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:48 PM
न्यूयार्क सिटी के खिलाफ वाद को आगे बढाना चाहता है मुस्लिम समाज

न्यूयार्क। मुस्लिमों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखे जाने के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले न्यूजर्सी के मुस्लिम समुदाय का कहना है कि शहर प्रशासन के इस आग्रह में कोई दम नहीं है कि यह कानूनी वाद खारिज होना चाहिए। मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने आज कहा कि खुफिया जानकारी हासिल करने वाले कार्यक्रम मुस्लिमों को केवल उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाते हैं और इसमें कुछ गलत काम करने का संदेह नहीं होता। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से उनके खिलाफ गलत तरीके से भेदभाव होता है। याचिकाकर्ताओं में मुस्लिम समुदाय के सदस्य और कुछ संगठन शामिल हैं। उधर, शहर के वकीलों की दलील है कि ये कार्यक्रम कानूनी रूप से वैध हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:49 PM
भारत, पाक के बीच जारी तनाव के कारण जल वार्ता स्थगित

इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए इस्लामाबाद में 28-29 जनवरी के दौरान निर्धारित दोनों देशों के जल सचिवों की बातचीत स्थगित कर दी गयी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वार्ता स्थगित कर दी गयी है। वार्ता के लिए नये तारीखों का फैसला किया जाना अभी बाकी है।’’ सूचना देने वाले अधिकारी ने बातचीत के स्थगित होने की वजह नहीं बतायी। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच तुलबुल नौवहन परियोजना-वुलर बांध के विषय पर चर्चा होनी थी। पाकिस्तानी मीडिया के कुछ धड़ों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बातचीत रद्द होने का कारण दोनों देशों के बीच हाल में शुरू हुआ तनाव है। हालांकि दिल्ली से आयी खबरों में कहा गया कि यह फैसला भारत के जल संसाधन सचिव डीवी सिंह के सेवानिवृित्त से जुड़ा हुआ है। सिंह इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होंगे। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में कई बार संघर्ष हुए और दो भारतीय सैनिक मारे गए एवं उनके शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिए गए। इससे उपजे तनाव की वजह से, यह दूसरी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है, जिसे स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान का कहना है कि इस संघर्ष में उसके तीन सैनिकों की हत्या कर दी गयी। इससे पहले इस महीने की शुरूआत मेेंं पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम ने आगरा में एक व्यापार बैठक में शामिल होने के लिए की जाने वाली अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:49 PM
‘जीरो डार्क थर्टी’ नहीं देख पाएंगे पाकिस्तानी दर्शक

इस्लामाबाद। ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले अमेरिकी अभियान पर बनी फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ को पाकिस्तानी दर्शक शायद ही देख पाएंगे क्योंकि सुरक्षा कारणों और रक्षा प्रतिष्ठानों की नाराजगी के भय से पाकिस्तानी वितरकों ने फिल्म को आयात नहीं करने का फैसला लिया है । अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक कैथरीन बिगलॉ की इस फिल्म को विभिन्न देशों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन पाकिस्तानी वितरकों का कहना है कि वे फिल्म को आयात करने के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि उसमें सेना और आईएसआई की निंदा की गई है । पाकिस्तान के शीर्ष वितरकों में से एक नदीम मंडविवाला ने पीटीआई को बताया, ‘किसी ने इसे आयात नहीं किया है । कुछ फिल्मों में वाणज्यिक संभावनाएं नहीं होती हैं। हम ‘जीरो डार्क थर्टी’ को आयात करने में सक्षम नहीं हैं ।’ पाकिस्तान में फिल्म उद्योग से जुड़े अन्य लोगों का कहना है कि उन्होंने सीख लिया है कि पाकिस्तान के कठोर सेंसर बोर्ड से ओसामा बिन लादेन पर बनी फिल्म को मंजूरी दिलवाना कभी बहुत आसान नहीं होगा । पाकिस्तान की पहले मल्टीप्लेक्स चेन ‘सिनेपैक्स’ के विपणन विभाग के महाप्रबंधक मोहसिन यासीन ने कहा, ‘अली जफर अभिनीत तेरे बिन लादेन वाला मामला देखिए । विषय ऐसा था कि हमें कई मंत्रालयों और सेंसर बोर्ड के चक्कर काटने पड़े और परिणाम यह रहा कि... फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई ।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:49 PM
बांग्लादेश के साथ नई वीजा सहमति, प्रत्यर्पण संधि होने की संभावना

नई दिल्ली। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की शुरू हुई दो दिवसीय ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश के साथ उदार वीजा सहमति और प्रत्यर्पण संधि पर करार हो सकता है। नई वीजा सहमति को ‘संशोधित यात्रा व्यवस्था’ का नाम दिया गया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच उदार वीजा प्रणाली की तर्ज पर एक दूसरे के व्यापारियों, छात्रों, रोगियों और 65 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों तथा 12 साल से कम उम्र के बच्चों की यात्रा पर से पाबंदियां हटाई जाएंगी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों संधियों पर दस्तखत किए जाएंगे। प्रत्यर्पण संधि से जेल में बंद उल्फा के महासचिव अनूप चेतिया, त्रिपुरा के उग्रवादी नेता विश्वमोहन देव बर्मन, एनडीएफबी नेता थुलुंगा उर्फ तेन्सू नारजेरी और बांग्लादेश में छिपे हुए पूर्वोत्तर के अनेक उग्रवादियों के भारत आने का रास्ता साफ होगा। इससे ढाका को भी भारतीय जेलों में बंद अपने अपराधियों को वापस ले जाने में मदद मिलेगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:50 PM
विदेशी सैलानियों के पूर्वोत्तर राज्यों में जाने पर प्रतिबंध हटा

नई दिल्ली। सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में जाने वाले विदेशी पर्यटकों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में विदेशी सैलानियों की मुक्त गतिविधियों की इजाजत दे दी है। इसी के साथ एक दशक से लागू उस प्रतिबंध को हटा लिया गया जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यहां जाने के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती थी। लेकिन अधिकारी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और म्यांमा के नागरिक इस आदेश का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यह आदेश शुरु आती तौर पर एक साल के लिए लागू होगा। प्रतिबंध के हटाए जाने से इन राज्यों की यात्रा आसान होगी, हालांकि पर्यटकों को अभी भी पहुंचने के 24 घंटे के भीतर सम्बंधित जिले के विदेशी नागरिक पंजीकरण अधिकारियों को सूचित करना होगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि प्रतिबंध हटाने से सैलानियों की संख्या 25 फीसदी बढ़ेगी। वर्ष 2011 के मुकाबले पिछले साल यहां आने वाले सैलानियों की संख्या 18 फीसदी बढ़ी थी। गौरतलब है कि विदेशी नागरिक(संरक्षित क्षेत्र) आदेश 1958 के तहत मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड एवं सिक्किम के सभी इलाके और अरु णाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों को ‘संरक्षित क्षेत्र’ घोषित किया गया है। विदेशी नागरिकों को यहां जाने के लिए इजाजत लेनी होती है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:50 PM
छह भारतीय एनजीओ को संयुक्त राष्ट्र में विशेष सलाहकार का दर्जा

संयुक्त राष्ट्र। महिलाओं, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे भारत के छह गैरसरकारी संगठनों (एनजीओ) को संयुक्त राष्ट्र में विशेष सलाहकार का दर्जा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में शामिल गैरसरकारी संगठन समिति ने इस सप्ताह वार्षिक सत्र के दौरान इन संगठनों को यह मंजूरी दी। आम और विशेष दर्जा पाने वाले एनजीओ परिषद की बैठकों में भाग ले सकते हैं और बयान जारी कर सकते हैं। इन संगठनों में ‘एक्शन आॅफ हयूमन मूवमेंट’ (एएचएम) शामिल है जो तमिलनाडु के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता को बेहतर जीवन दिलाने में मदद करता है। इसमें शामिल एक अन्य संगठन ‘सेंटर फार कम्युनिटी इकानोमिक्स एंड डेवलपमेंट कंसल्टैंट्स सोसायटी’ है जो छोटे एवं मझोले किसानों, भूमिहीनों, दलितों के अलावा महिलाओं तथा बच्चों के हित में काम करता है। समिति ने ‘चैतन्य समसकारिका वेदी चेन्नायांगालूर’ और ‘एकता वेल्फेयर सोसायटी’ को भी मंजूरी दी जो क्रमश: गरीबों को वित्तीय और अन्य तरह की मदद मुहैया कराने में और विश्व में एकता और शांति कायम करने और सामाजिक, आर्थिक विकास के काम में जुटे हैं। इस सूची में भारत में सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने वाला संगठन ‘सोशल एंड हेल्थ एक्शन फार रूरल एम्पावरमेंट’ तथा असुरक्षित समुदायों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए काम करने वाला संगठन ‘इंटरनेशनल सर्विसेज एसोसिएशन’ शामिल है। वर्ष 1946 में बनी इस समिति ने अब तक दुनियाभर के साढ़े तीन हजार से अधिक एनजीओ को विशेष सलाहकार का दर्जा दिया है। बुल्गारिया की अध्यक्षता में 2011-2014 सत्र के लिए समिति के वर्तमान सदस्य बेल्जियम, बुरूंडी, चीन, क्यूबा, भारत, इस्राइल, किर्गिस्तान, मोरक्को, मोजाम्बिक, निकारागुआ, पाकिस्तान, पेरू, रूस, सेनेगल, सूडान, तुर्की, अमेरिका और वेनेजुएला हैं। समिति का दो सप्ताह का सत्र 21 जनवरी को शुरू हुआ था जो आठ फरवरी तक चलेगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:50 PM
माली में शांतिरक्षक मिशन की बात करना जल्दबाजी : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। अफ्रीकी देश माली में फ्रांस की ओर से विद्रोहियों के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वहां अभी शांतिरक्षक मिशन की तैनाती की बात करना जल्दबाजी होगी। संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव जान एलियसन ने चिली की राजधानी सैंटियागो में संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि अभी संयुक्त राष्ट्र मिशन के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि माली में सैन्य अभियान चल रहा है और ऐसी स्थिति में संयुक्त राष्ट्र वहां हस्तक्षेप नहीं कर सकता। वहां संयुक्त राष्ट्र की भूमिका अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। एलियसन ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि माली में क्षेत्रीय अखंडता स्थापित होने के बाद अगर सुरक्षा परिषद को इसकी जरूरत होती है तो संयुक्त राष्ट्र अपनी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि माली में जब अतिवादी ताकतों ने उत्तर से दक्षिण की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो फ्रांस की ओर से दखल दिया गया। उनके कदम को रोक दिया गया और कई देश वहां सैन्य अभियान में शामिल होने की तैयारियों में हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:51 PM
राजधानी, शताब्दी, दूरंतो के किराए में 20 रुपए की बढ़ोतरी संभव

नई दिल्ली। राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में यात्रा करना आने वाले समय में कुछ और महंगा हो सकता है। खाने-पीने (कैटरिंग) की चीजों के दाम में बढ़ोतरी के मद्देनजर इन प्रमुख रेलगाड़ियों का किराया और बढ़ना लगभग तय है। निर्णय प्रक्रिया में शामिल रेल विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में खान-पान का शुल्क बढ़ने के बाद इन प्रमुख रेलगाड़ियों के किराए में 15 रु पए से लेकर 20 रु पए तक की बढ़ोतरी होगी। अधिकारी ने कहा कि शुल्कों में संशोधन की घोषणा जल्दी होगी और साफ्टवेयर अद्यतन होते ही इसे लागू किया जाएगा। संशोधन की घोषणा होने पर इन रेलगाड़ियों के किराए में 22 जनवरी के बाद हुई यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने करीब 10 साल बाद मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाए गए लेकिन इसमें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो रेलगाड़ियों का कैटरिंग शुल्क नहीं बढ़ा था। उक्त रेलगाड़ियों में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन और अल्पाहार का शुल्क टिकट के किराए में शामिल होता है। रेल मंत्रालय ने इन गाड़ियों और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के खाने की सूची और शुल्क में संशोधन पर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया था। अधिकारी ने कहा कि शुल्क में संशोधन का फैसला समिति की सिफारिशों की जांच और रेल बोर्ड के सुझाव के आधार पर किया गया है। नकदी संकट से जूझ रही रेलवे ने सभी गाड़ियों में खान-पान सेवा बेहतर करने के लिए कई तरह की पहल की घोषणा की है। खाने की सूची में से कोल्ड ड्रिंक और चाकलेट हटाया जा रहा है और इनकी जगह पर नामी गिरामी कंपनी की आइसक्रीम और दही की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम राजधानी और अन्य प्रमुख गाड़ियों में बदलाव से जुड़े ब्यौरे पर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को अच्छा खाना मुहैया कराया जा सके। उक्त प्रमुख गाड़ियों का शुल्क बढ़ाने की वजह के बारे में अधिकारी ने कहा कि पिछली बार जब दशक भर पहले शुल्क में बढ़ोतरी हुई थी उसके बाद से खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पादों की कीमत कई गुना बढ़ी है। इसलिए इसमें संशोधन होना काफी समय से लंबित था। रेलवे 21 राजधानी और 23 दूरंतो समेत 59 प्रमुख गाड़ियों में 91,000 लोगों को खाना और अल्पाहार मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि गाड़ियों में बेहतर खाना मुहैया कराने की कोशिश हो रही है और रेल परिसर में कैटरिंग सेवा की निगरानी के लिए एक जांच दल बनाया गया है। रेलवे ने खाने या कैटरिंग सेवा से जुड़े मामलों में शिकायत के सम्बंध में यात्रियों के लिए मुफ्त हेल्पलाइन (1800-11-321) पेश की है। रेलवे ने दावा किया है कि सुबह सात बजे से रात दस बजे तक पूरे हफ्ते यह हेल्पलाइन काम करेगी और इस पर फौरन अमल हो सकता है। साथ ही यदि शिकायत सही पाई गई तो कैटरिंग कंपनी का अनुबंध तुरंत रद्द किया जा सकता है। रेल यात्री किराए में बढ़ोतरी के बाद रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने खाना और सफाई सेवा में भी सुधार का वादा किया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 03:51 PM
परमाणु परीक्षण को लेकर अड़ा है उत्तर कोरिया

सोल। संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधों को सख्त किए जाने की पृष्ठभूमि में उत्तर कोरिया ने ‘उच्च स्तरीय कदमों’ का संकल्प लेते हुए कहा है कि वह तीसरा परमाणु परीक्षण करने को लेकर अडिग है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की यह चेतावनी प्योंगयांग के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि प्रस्तावित परमाणु परीक्षण जनता की मांग है। सरकारी चैनल के मुताबिक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में किम ने ‘ठोस और उच्च स्तरीय कदम’ उठाने के लिए अपनी दृढ प्रतिबद्धता जताई। बीते 12 दिसंबर को उत्तर कोरिया की ओर से रॉकेट का परीक्षण करने पर अडिग रहने के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसके खिलाफ प्रतिबंधों को सख्त कर दिया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:13 PM
स्कूलों में भेदभाव को परिभाषित करे सरकार : एनएसी

नई दिल्ली। सोनिया गांधी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने स्कूलों में धर्म, जाति, वर्ग आदि के आधार पर बच्चों के साथ भेदभाव पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को ‘स्कूलों में भेदभाव’ को परिभाषित करने का सुझाव दिया और इस समस्या को समाप्त करने के लिए शिक्षकों को तैयार करने जैसे कुछ प्रस्ताव भी दिए हैं। ‘बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के कानून’ (आरटीई) के अनेक पहलुओं पर विचार करते हुए सरकार को पहले ही विस्तृत सिफारिशें भेज चुकी एनएसी ने स्कूलों एवं कक्षाओं में बच्चों के साथ अनेक आधार पर होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए सिफारिशों का मसौदा भेजा है। परिषद के शिक्षा से जुड़े कार्यसमूह ने अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने से पहले विशेषज्ञों और जानकारों समेत आम लोगों से 28 जनवरी तक सुझाव भी मांगे हैं। एनएसी के कार्यसमूह ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सुझाव दिया है कि ‘स्कूलों में भेदभाव’ को परिभाषित किया जाए और इस विषय पर राज्य सरकारों से संवाद किया जाए। एनएसी ने भी अपनी ओर से ‘स्कूलों में भेदभाव’ की परिभाषा सुझाई है जिसके मुताबिक जाति, वर्ग, धर्म, लिंग, क्षेत्र, पारिवारिक व्यवसाय, शारीरिक अक्षमता या बच्चे की पहचान के अन्य किसी आधार पर बच्चों में अलगाव या उन पर पाबंदी या उनमें कुछ को तरजीह देना भेदभाव के अंतर्गत आता है जिससे शिक्षा में समानता पर प्रभाव पड़ता है। परिषद ने अपनी परिभाषा में यूजीसी के ‘उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव, उत्पीड़न और पदोन्नति की रोकथाम नियम’ 2012, आरटीई कानून की धारा 2 डी, संविधान के अनुच्छेद 15 और एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) के दिशानिर्देशों के तत्वों को शामिल किया है। एनएसी ने चिंता जताते हुए कहा है कि स्कूल परिसरों और कक्षाओं में बच्चों की बैठक व्यवस्था में, उन्हें पानी और मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं मुहैया कराने मेंं, उन पर ध्यान देने में, गतिविधियों में शामिल होने आदि में भेदभाव के मामले सामने आते हैं जिससे बच्चों के विकास में बाधा पड़ती है। परिषद ने आरटीई कानून के कार्यान्वयन संबंधी रिपोर्ट, सर्व शिक्षा अभियान में सुधार सम्बंधी नीतियों और दस्तावेजों के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने के लिए सुझाव तैयार किए हैं। इसके लिए एनएसी ने सुझाया है कि भेदभाव पर खुलकर बातचीत होनी चाहिए और स्कूलों में इस तरह के व्यवहार को लेकर संवेदनशीलता का वातावरण होना चाहिए। परिषद ने इस काम के लिए खासतौर पर शिक्षकों को तैयार करने पर भी जोर दिया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:14 PM
समकालीन अंदाज में रवींद्रनाथ ठाकुर के नाटक का मंचन

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ ठाकुर के करीब 90 साल पहले महिलाओं के सशक्तिकरण पर लिखे नाटक ‘शेष रोक्खा’ का मंचन प्रसिद्ध निर्देशक अंजन कांजीलाल ने यहां समकालीन शैली में किया। नाटक शादी के एक दृश्य के इर्द गिर्द घूमता है। कांजीलाल कहते हैं कि हमारे नाटक समूह ‘ग्रीन रूम थियेटर’ की शुरुआत 2009 में दिल्ली में हुई थी और यह हमारा सातवां मंचन हैं। हमने महिला केंद्रित विषयों और महिला सशक्तिकरण को दर्शाने वाले नाटक हमेशा से किए हैं। यह नाटक भी अलग नहीं है। 1920 में लिखित ‘शेष रोक्खा’ उस समय के समाज और उच्च मध्य वर्ग के बंगालियों के जीवन पर टिप्पणी करता है। यह नाटक महिलाओं को उनका जीवनसाथी चुनने के अधिकार का समर्थन भी करता है। कांजीलाल के अनुसार, आज हम उस लड़की की बात कर रहे हैं जिसके साथ पिछले महीने दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उस पर अत्याचार हुआ लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि लैंगिक भेदभाव की जड़ें हमारे समय से पहले से ही हैं और इस नाटक के माध्यम से हम दर्शाना चाहते हैं कि महिलाओं को दबाया नहीं जाता था । वे शिक्षित थीं और अपने फैसले लेती थीं और पुरु ष घर चलाने के लिए उन पर निर्भर थे। मई में इस नाटक का मंचन कोलकाता में करने की योजना है। दिल्ली में फरवरी में इसका मंचन दोबारा किया जाएगा। कांजीलाल ने कहा कि नाटक में काम करने वाले अधिकतर कलाकार युवा हैं जो कोलकाता के बाहर पले बढे हैं। हमने उनके बंगाली उच्चारण पर काम करने के लिए गहन कार्यशाला आयोजित की। हम दिल्ली में रंगमंच के विकास में योगदान देना चाहते हैं और हमारा प्रयास हर साल कम से कम दो नाटक मंचित करने का रहेगा।‘शेष रोक्खा’ हास्य शैली का नाटक हैं जिसमें दो दोस्त, निबारन और शिवचरण अपने बच्चों की शादी के जरिए अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलना चाहते हैं। 1926 में शिशिर भादुड़ी ने नाटक का निर्देशन किया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:14 PM
ओबामा अगले सप्ताह करेंगे आव्रजन योजना की घोषणा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्यापक आव्रजन सुधार के बारे में अपनी योजना का खुलासा अगले सप्ताह करेंगे। इसमें लाखों अवैध आव्रजकों के संबंध में कानूनी प्रक्रियाओं तथा भारत समेत दुनिया से प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए कदमों का जिक्र होने की संभावना है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति का व्यापक आव्रजन सुधारों के बारे में अगले सप्ताह नेवादा में घोषणा करने का कार्यक्रम है। इसमें वह न केवल अवैध तरीके से रह रहे आव्रजकों के बारे में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लेख होगा बल्कि वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित करने के उपायों का भी जिक्र होगा। इससे भारत जैसे देशों के लोगों को फायदा होगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:15 PM
जेल के दंगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हुई

काराकस (वेनेजुएला)। वेनेजुएला की एक जेल में नेशनल गार्ड के सैनिकों और कैदियों के बीच हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। अस्पताल के निदेशक ने इस बात की जानकारी दी। जेल में हुए संघर्ष में 120 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे । देश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा जेल दंगा है। जेल सेवा मंत्री आइरिस वरेला ने कल कहा कि अधिकारियों ने बारकिसीमेटो स्थित उरीबाना जेल से कैदियों को निकालना शुरू किया है और उन्हें अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ,लेकिन उन्होंने मरने वालों की आधिकारिक संख्या नहीं बताई। हालांकि बारकिसीमेटो शहर के सेंट्रल अस्पताल के निदेशक रु ई मेडिना ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। इससे पूर्व उन्होंने वेनेजुएला समाचार मीडिया को शुक्रवार को हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या 50 बताई थी। मेडिना ने कहा कि घायल सभी लोगों को गोलियां लगी हैं और अनुमानित 120 लोगों में से 45 घायल अब तक अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ की सर्जरी भी करनी पड़ी है। वेनेजुएला के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी भरे हुए हैं । इन जेलों में अब तक हो चुके कई घातक संघर्षों में यह दंगा ताजा मामला है जहां कैदियों को भ्रष्ट सुरक्षाकर्मियों की मदद से आसानी से हथियार और मादक पदार्थ प्राप्त हो जाते हैं। जेलों में पनपे राष्ट्रीय संकट को लेकर आलोचक इसे सरकार की विफलता के रूप में देख रहे हैं। राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के भविष्य को लेकर उत्पन्न अनिश्चितता के बीच हुए इस संघर्ष ने भी सुरक्षा से जुड़े कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं । सरकारी अधिकारियों ने इस मामले की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की हिंसा को घटित होने से रोकने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:15 PM
पाक ने शुरू की भारतीय कैदी की मौत की न्यायिक जांच

लाहौर। पाकिस्तान ने जासूसी के मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहे भारतीय कैदी की जेल में मौत के मामले की न्यायिक जांच आरंभ कर दी है । आरोप लग रहे हैं कि जेल में पीट-पीट कर भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई । चम्बल सिंह की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कोट लखपत जेल के अतिरिक्त अधीक्षक इश्तियाक अहमद ने कहा कि 15 जनवरी को नाश्ता करते समय भारतीय कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया । अहमद ने बताया कि हम उन्हें जिन्ना अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरों के मुताबिक मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। आरोप लग रहे हैं और मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सिंह की मृत्यु जेल के कर्मचारियों द्वारा मार-पीट करने के कारण हुई है। इन खबरों के बाद अधिकारियों ने मामले में न्यायिक जांच आरंभ की है । न्यायिक मजिस्ट्रेट अफजल अब्बास ने सिंह के बैरक में बंद 14 अन्य भारतीय कैदियों के बयान दर्ज किए । अहमद ने कहा कि सभी 14 भारतीय कैदियों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं । जेल कर्मचारियों और अन्य कैदियों द्वारा यातना दिए जाने के कोई संकेत नहीं हैं। अन्य अधिकारियों ने बताया कि मजिस्ट्रेट सिंह की मौत पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं । जिन्ना अस्पताल के फॉरेन्सिक विभाग के सहायक प्रोफेसर सैयद मुदस्सर हुसैन ने बताया कि सिंह के शव की अटॉप्सी अभी होनी है । हुसैन ने कहा कि मौत के कारणों का निर्धारण अटॉप्सी के बाद ही किया जाएगा । अटॉप्सी जल्दी ही होगी ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:17 PM
भारत, पाक के बीच जारी तनाव के कारण जल वार्ता स्थगित

इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए इस्लामाबाद में 28-29 जनवरी के दौरान निर्धारित दोनों देशों के जल सचिवों की बातचीत स्थगित कर दी गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि वार्ता स्थगित कर दी गई है। वार्ता के लिए नए तारीखों का फैसला किया जाना अभी बाकी है। सूचना देने वाले अधिकारी ने बातचीत के स्थगित होने की वजह नहीं बताई। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच तुलबुल नौवहन परियोजना-वुलर बांध के विषय पर चर्चा होनी थी। पाकिस्तानी मीडिया के कुछ धड़ों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बातचीत रद्द होने का कारण दोनों देशों के बीच हाल में शुरू हुआ तनाव है। हालांकि दिल्ली से आई खबरों में कहा गया कि यह फैसला भारत के जल संसाधन सचिव डीवी सिंह के सेवानिवृति से जुड़ा हुआ है। सिंह इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्त होंगे। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में कई बार संघर्ष हुए और दो भारतीय सैनिक मारे गए एवं उनके शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत कर दिए गए। इससे उपजे तनाव की वजह से, यह दूसरी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता है, जिसे स्थगित कर दिया गया। पाकिस्तान का कहना है कि इस संघर्ष में उसके तीन सैनिकों की हत्या कर दी गई। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम ने आगरा में एक व्यापार बैठक में शामिल होने के लिए की जाने वाली अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:17 PM
क्लिंटन अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ विदेश मंत्री : ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन की प्रशंसा के पुल बांधते हुए कहा कि उन्हें देश में अब तक के सर्वश्रेष्ठ विदेश मंत्रियों में से एक माना जाएगा और प्रशासन को उनकी कमी खलेगी। ‘सीबीएस न्यूज’ पर क्लिंटन के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि मेरा मानना है कि हिलेरी सर्वश्रेष्ठ विदेश मंत्री के तौर पर जानी जाएंगी। पिछले चार साल के दौरान उनके साथ जबर्दस्त तालमेल रहा। क्लिंटन कुछ समय के बाद प्रशासन से अलग हो जाएंगी। अगर सिनेट की मुहर लगती है तो जॉन केरी विदेश मंत्री बन सकते हैं। ओबामा ने कहा कि मुझे उनकी कमी खलेगी। मैं चाहूंगा कि देश उनकी असाधारण भूमिका की सराहना करें, जो उन्होंने मेरे प्रशासन में निभाई। उनकी कठिन मेहनत के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमें कई सफलताएं मिली्र। सीबीएस न्यूज के मुताबिक अपनी पत्नी, प्रथम महिला मिशेल ओबामा के अलावा पहली बार ओबामा ने संयुक्त रूप से कोई साक्षात्कार दिया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:18 PM
शावेज की हालत में सुधार

कराकस । वेनेजुएला के राष्ट्रपति हयूगो शावेज की सांस सम्बंधी व्याधियों में काफी सुधार है और उन्हें इससे उबरने मे थोड़ा वक्त लगेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अर्नेस्टो विलिगास ने बताया कि उनका नए सिरे से इलाज किया जाएगा। हालांकि उन्होंने उपचार के बारे मे कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। गौरतलब है कि क्यूबा की राजधानी हवाना मे पिछले महीने शावेज की कैंसर की चौथी सर्जरी की गई थी। इसके बाद उन्हें फेफड़ों का संक्रमण हो गया था। शावेज ने अपनी बीमारी के चलते कार्यभार सम्बंधी जिम्मेदारियों को देखते हुए उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। शावेज को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 10 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी थी लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी कि वह अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए टाल सकते हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 04:18 PM
पाक पतंग निर्माताओं ने बसंत महोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग की

लाहौर। फरवरी में बसंत पतंग महोत्सव पर अधिकारियों द्वारा प्रतिबंध बनाए रखने की तैयारी के बीच पाकिस्तान में पतंग निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से शहरी क्षेत्रों के बाहर ‘पतंग शहर’ बनाने की अपील की ताकि सदियों पुरानी परंपरा को संरक्षित रखा जा सके। ‘आल पाकिस्तान काइट फ्लाइंग एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ख्वाजा नदीम वाएन ने कहा कि पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में करीब डेढ लाख लोग और गुजरांवाला तथा कसूर जिलों के एक लाख 80 हजार लोग पतंग उद्योग से जुड़े थे और उन्हें नौकरी छूटने पर कठिनाइयों को सामना करना पड़ा है क्योंकि उनके पास आजीविका के लिए कोई अन्य रास्ता नहीं है। पतंग के मांजे से बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो जाने के बाद बसंत पतंग महोत्सव पर पाबंदी लगा दी गई थी। वाएन ने कहा कि पतंग उद्योग को मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी से बहुत आशाएं हैं क्योंकि उन्होंने जनता के हित में कई ऐतिहासिक फैसले किये हैं। उन्होंने कहा कि हमने शहरों की सीमाओं के बाहर ‘काइट सिटी’ बसाने के लिए पंजाब सरकार को एक प्रस्ताव दिया है लेकिन नौकरशाहों ने जवाब देने तक की जहमत नहीं उठायी ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:30 PM
शांति के समर्थन में साथ आए अमेरिका में रह रहे भारतीय, पाकिस्तानी

न्यूयॉर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच अमेरिका में बसे दोनों देशों के लोग शांति के संदेश को फैलाने के लिए एकत्र हुए और दोनों सरकारों से विवादों का निपटारा बातचीत के जरिए करने की अपील की । ‘इंडिया पाकिस्तान पीस नॉउ ग्लोबल विजिल’ का कल नई दिल्ली, मुंबई, कराची, लाहौर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वाशिंगटन सहित विभिन्न शहरों में आयोजन किया गया । न्यूयॉर्क में विजिल का आयोजन यूनियन स्क्वायर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के करीब किया गया जिसमें भारत और पाकिस्तान मूल के लोग शामिल हुए । उन्होंने ‘युद्ध के उकसावे की जगह शांति के प्रसार’ के संदेश पर जोर दिया। विजिल में हिस्सा ले रहे लोगों ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की जरूरत और नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की हत्या की पृष्ठभूमि में ‘युद्धोन्माद को कम करने’ का आह्वान किया । लोग ‘होप फॉर पीस’ (शांति की उम्मीद), ‘डाउन विद वॉर हाइप’ (युद्धोन्माद मुर्दाबाद), ‘इंडिया पाकिस्तान फे्रंड्स एक्रॉस एलओसी’ (नियंत्रण रेखा के आर-पार भारत पाकिस्तान मित्र) के बैनर लिए हुए थे। विजिल का यहां आयोजन करने वाले इब्राहिम साजिद मलिक ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच उतना तनाव नहीं होना चाहिए जितना अभी है । शांतिपूर्ण पड़ोस दोनों देशों के लिए बेहतर होगा। पाकिस्तान के लिए भारत जैसे पड़ोस के साथ तनाव और भारत के लिए पाकिस्तान में अस्थिरता सही नहीं है। बोस्टन में विजिल की आयोजकों में से एक और कैंब्रिज में बसीं पाकिस्तान की पत्रकार बीना सरवर ने कहा कि दोनों देशों ने ‘युद्धोन्माद’ और भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर आम लोगों के स्तर पर भावनाओं में अलगाव महसूस किया है । हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के करीब साउथ एशिया सेंटर, एलायंस फॉर सेकुलर एंड डेमोक्रेटिक साउथ एशिया, हार्वर्ड साउथ एशियन एसोसिएशन और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल साउथ एशिया कॉकस ने विजिल का आयोजन किया जिसमें 50 लोगों ने हिस्सा लिया । नियंत्रण रेखा के दोनों ओर मारे गए सैनिकों के लिए कुछ पल का मौन रखा गया और उपस्थित लोगों ने दोनों देशों के लिए बिना किसी अवरोध के वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:52 PM
किड्स वेयर में बढ रही है आर्गेनिक कपड़ों की मांग

कोलकाता। स्वास्थ्य एवं त्वचा के लिए बेहतर एवं पर्यावरण अनुकूल होने के कारण देश में बच्चों के लिए भी जैविक (आर्गेनिक) कपड़ों की मांग तेजी से बढ रही है। इस प्रकार के जैविक कपड़े एलर्जी मुक्त, मौसम के अनुकूल और ज्यादा समय तक टिकने वाले होते हैं। आर्गेनिक खेती के जरिये उगाई गई कपास से ये कपड़े तैयार किए जाते हैं। पर्यावरण अनुकूल कपड़े बनाने वाली प्रमुख कंपनी ग्रोन स्टॉकहोम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘अब लोगों की पहुंच है, अब वे समझ चुके हैं कि केवल सूती कपड़े ही पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बच्चों के लिए जैविक कपड़ों की मांग बढने का कारण यह भी है कि अब माताएं अपने बच्चों को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हैं और वे बच्चों को रसायन वाली डाई के प्रभाव से बचाना चाहती हैं। परंपरागत कपास में इस्तेमाल रसायन का एक समय के बाद बच्चे की त्वचा पर असर पड़ने लगता है।’ उन्होंने बताया कि देश में जैविक कपास का उत्पादन रसायन के इस्तेमाल के बगैर किया जाता है, जबकि इनको डाई करने में एक निश्चित और सुरक्षित स्तर तक रसायन इस्तेमाल होता है।

rajnish manga
28-01-2013, 09:56 PM
[QUOTE=Dark Saint Alaick;219358]जयपुर साहित्य महोत्सव में याद किये गये रुडयार्ड किपलिंग

जयपुर। जयपुर साहित्य महोत्सव में आज रुडयार्ड किपलिंग के योगदान को याद किया गया।
:bravo:

यहाँ रुडयार्ड किपलिंग की एक सरल, सुन्दर, प्यारी और प्रेरणादायक कविता रखने की इजाज़त चाहता हूँ:

IF


If you can keep your head when all about you
Are losing theirs and blaming it on you;
If you can trust yourself when all men doubt you,
But make allowance for their doubting too;
If you can wait and not be tired by waiting,
Or, being lied about, don't deal in lies,
Or, being hated, don't give way to hating,
And yet don't look too good, nor talk too wise;

If you can dream - and not make dreams your master;
If you can think - and not make thoughts your aim;
If you can meet with triumph and disaster
And treat those two imposters just the same;
If you can bear to hear the truth you've spoken
Twisted by knaves to make a trap for fools,
Or watch the things you gave your life to broken,
And stoop and build 'em up with wornout tools;

If you can make one heap of all your winnings
And risk it on one turn of pitch-and-toss,
And lose, and start again at your beginnings
And never breath a word about your loss;
If you can force your heart and nerve and sinew
To serve your turn long after they are gone,
And so hold on when there is nothing in you
Except the Will which says to them: "Hold on";

If you can talk with crowds and keep your virtue,
Or walk with kings - nor lose the common touch;
If neither foes nor loving friends can hurt you;
If all men count with you, but none too much;
If you can fill the unforgiving minute
With sixty seconds' worth of distance run -
Yours is the Earth and everything that's in it,
And - which is more - you'll be a Man my son

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:56 PM
वन्यजीव संरक्षण पर कार्य योजना तैयार करेगा गुजरात

अहमदाबाद। गुजरात सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के साथ मिलकर वन्यजीव संरक्षण पर एक कार्ययोजना तैयार करेगी। वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक सी एन पांडे ने बताया, ‘फरवरी के प्रथम सप्ताह में हम आईयूसीएन के साथ मिलकर संरक्षण के संबंध में भविष्य की कार्य योजना का खाका तैयार करेंगे।’ राज्य सरकार ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ईकाई के भीतर प्रजातियों संबंधी समूहों के साथ मिलकर ज्ञान के आदान प्रदान तथा शोध के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे । गौरतलब है कि एशियाई बाघ गुजरात के वन्यजीव का महत्वपूर्ण प्राणी और संपदा है, लेकिन राज्य सरकार और आईयूसीएन के साथ आने से न केवल इस प्राणी के संबंध में बल्कि सभी लुप्तप्राय: स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण में भी मदद मिलेगी। पांडे ने बताया कि इससे संरक्षण की रणनीति विकसित करने में लाभ मिलेगा। पांडे ने बताया, ‘हम फरवरी में आईयूसीएन के साथ शिकारी पक्षियों के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रहे हैं।’ गुजरात के भावनगर में वेलावदार ब्लैकबक नेशनल पार्क में शिकारी पक्षियों की काफी बड़ी आबादी है जिनमें बाज, गिद्ध और चील प्रमुख हैं । पांडे ने बताया, ‘आईयूसीएन के साथ गठबंधन से हमें अंतरराष्ट्रीय शोध की दृष्टि से सहयोग मिलेगा जो संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है ।’ उन्होंने बताया कि गुजरात से बहुत से पक्षी और जीव विश्व के अन्य हिस्सों में प्रवास पर जाते हैं जिनमें कछुए आस्ट्रेलिया तक जाते हैं और गिद्ध पाकिस्तान जाते हैं । संरक्षण के लिए उनके व्यवहार को समझने की जरूरत है ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:57 PM
अरूणाचल के छात्र नेता की हत्या की जांच करेगी एसआईटी

ईटानगर। अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने छात्र नेता गोतो युदिक की हत्या की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने का निर्णय किया है। सियांग जिले में दस जनवरी को हुए ‘गुटीय झड़प’ में छात्र नेता की हत्या कर दी गई थी। अधिकारियों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री नबाम तुकी मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए इसे एसआईटी को सौंपने के संबंध में मुख्य सचिव एच के पालीवाल से सलाह ले रहे हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों ताको दाबी, ताकार मार्दे, गोएजेन गादी, जोमदे केना और पी डी सोना ने कल यहां तुकी से मुलाकात की जिसके बाद यह निर्णय किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह के मामले को लेकर संजीदा है और वह चाहती है कि मामले में न्याय मिले और दोषियों को सजा मिले। तुकी ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए छात्र नेता के परिवार के पुनर्वास का आश्वासन दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:58 PM
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने गैंडे को मारा

काजीरंगा (असम) ।काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में आज शिकारियों ने एक गैंडे को मार दिया और उसके सींग निकाल लिए। वन अधिकारियों ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद उद्यान के बड़ापहाड़ श्रेणी में बोरहोला शिविर के पास वन सुरक्षाकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक नर गैंडा मृत पाया गया जिसके सींग गायब थे। वन सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से एके-47 और .303 रायफल के खाली कारतूस और एक कुल्हाड़ी बरामद किए। घटना के सिलसिले में पास के मजगांव गांव से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। सूत्रों ने कहा कि इस साल के पहले महीने में इसे मिलाकर अब तक चार गैंडे मारे जा चुके हैं। उन सबके सींग निकाल लिए गए थे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:59 PM
आठ साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के तम्बोर क्षेत्र में आठ साल की बच्ची को एक युवक ने कथित रूप से अगवा करके अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नारायणटोला गांव में कल जानवरों को चारा देने गयी आठ साल की एक बच्ची को स्थानीय निवासी संजय यादव नामक व्यक्ति ने कथित रूप से अगवा कर उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि संजय के चंगुल से निकलकर घर पहुंची उस बच्ची ने परिजन को आपबीती सुनाई जिसके बाद उन्होंने संजय को पकड़कर उसकी पिटाई की। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 09:59 PM
‘बंटी चोर’ को तिरूवनंतपुरम लाया गया

तिरूवनंतपुरम। देविंदर सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ को आज तिरूवनंतपुरम लाया गया क्योंकि पिछले हफ्ते एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) के घर में चोरी के मामले में केरल पुलिस द्वारा वह वांछित था। शनिवार को पुणे में बंटी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया था। केरल पुलिस का एक दल मुंबई से विमान से देविंदर सिंह को यहां लेकर आया। आरोपी चोरी के बाद पुणे भाग गया था जहां पुलिस ने उसे एक होटल से गिरफ्तार किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांचकर्ता शहर में हुई चोरी के मामले में उससे पूछताछ करेंगे। उसने एनआरआई के घर से एक लक्जरी कार चुरायी और कार चलाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि वह यह भी पता करेंगे कि क्या चोरी करने के अलावा वह और भी मकसदों से केरल आया था। गत 21 जनवरी को देविंदर उच्च तकनीकी सुरक्षा प्रणाली को तोड़ते हुए एनआरआई के घर में घुस आया। एक लैपटॉप कंप्यूटर और कुछ दूसरे महंगे उपकरण चुराने के बाद वह घर में लगी एक लक्जरी कार में सवार होकर फरार हो गया। लेकिन घर में लगे एक गोपनीय कैमरे में चोर की साफ तस्वीर आ गयी और पुलिस ने देविंदर सिंह के रूप में उसकी पहचान की। उल्लखनीय है कि देविंदर को एक कुशल चोर के रूप में जाना जाता है, उस पर एक फिल्म भी बन चुकी है और वह एक रियलिटी शो में भी शामिल हो चुका है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:00 PM
नमक मजदूर : नमक बनाते बनाते ‘नमक’ में ही हो जाते हैं दफन

सूरजबानी (गुजरात) । कच्छ के रन में बनने वाला नमक देश की करीब 75 फीसदी नमक की जरूरत को पूरा करता है लेकिन बहुत कम लोगों को इस कारोबार में लगे अगड़िया समुदाय के नमक मजदूरों की त्रासदी का भान है । ये मजदूर जिंदगी भर नमक बनाते हैं और अंत में मौत के बाद इन्हें नमक में ही दफन कर दिया जाता है । नमक मजदूरों के जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि नमक में लगातार काम करने के कारण इनकी टांगे असामान्य रूप से पतली हो जाती हैं और इस कदर सख्त हो जाती हैं कि मौत के बाद चिता की आग भी उन्हें जला नहीं पाती। नमक के खेतों में काम करने वाले मजदूर बताते हैं कि इसलिए चिता की आग बुझने के बाद इनके परिजन इनकी टांगों को इकट्ठा करते हैं और अलग से नमक की बनायी गयी कब्र में दफन करते हैं ताकि वे अपने आप गल जाएं । अहमदाबाद से 235 किलोमीटर और कच्छ जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर स्थित सूरजबारी अरब सागर से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर है । गुजरात के पर्यटन अधिकारी मोहम्मद फारूक पठान ने बताया, ‘समुदाय के लोग यहां सदियों से रह रहे हैं और जीविका के रूप में उन्हें केवल यही काम आता है , नमक बनाना। यहां का भूजल समुद्री जल के मुकाबले दस गुना अधिक नमकीन है । इस भूजल को नलकूपों से निकाला जाता है और उसके बाद उस पानी को 25 गुना 25 मीटर के छोटे छोटे खेतों में भर दिया जाता है ।’ उन्होंने बताया, ‘जब सूरज की किरणें इस पानी पर पड़ती हैं तो यह धीरे धीरे सफेद नमक में बदल जाता है ।’ पठान ने बताया, ‘अगड़िया मजदूर हर 15वें दिन इन खेतों से 10 से 15 टन नमक बनाते हैं । इसके बाद इस नमक को ट्रकों और ट्रेनों में भरकर देशभर की नमक कंपनियों और रसायन फैक्ट्रियों को भेजा जाता है । प्रत्येक परिवार ऐसे 30 से 60 खेतों की देखभाल करता है ।’ लेकिन भीषण पर्यावरणीय परिस्थितियों के बावजूद एक मजदूर प्रति टन 60 रूपये ही कमा पाता है । इस इलाके में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है लेकिन रात में यही तापमान गिरकर पांच डिग्री से पर आ जाता है । मानसून के चार महीनों के दौरान सूरजबारी जलमग्न हो जाता है और समुदाय के लोग बेरोजगार हो जाते हैं ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:00 PM
ताज कोरिडोर मामला : न्यायालय का मायावती को नोटिस

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 17 करोड़ रूपये के ताज कोरिडोर घोटाला मामले में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ बिना राज्यपाल की अनुमति के मुकदमा चलाए जाने संबंधी याचिका पर आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री से जवाब तलब करते हुए नोटिस जारी किया। न्यायाधीश एच एल दत्तू तथा न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ ने कहा, ‘हम इस मामले का अध्ययन करेंगे।’ न्यायालय ने इसके साथ ही बसपा प्रमुख को राहत प्रदान करने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की गयी याचिका पर केंद्र , सीबीआई तथा उत्तर प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी किए। पीठ ने मायावती के पूर्व कैबिनेट सहयोगी नसीमुद्दीन सिद्दीकी को भी नोटिस जारी कर उनसे इस मामले में जवाब मांगा । पीठ पांच नवंबर 2012 के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर की गयी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाओं में कहा गया है कि इन लोगों के खिलाफ राज्यपाल की अनुमति के बिना मुकदमा चलाया जा सकता है । वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि यह चौथी बार है जब इस प्रकार का विवाद खड़ा हुआ है । उच्च न्यायालय ने ताज कोरिडोर मामले में बसपा सुप्रीमो के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की मांग करते हुए दायर की गयी कई याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनमें कोई दम नहीं है । उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने जून 2007 को इस संबंध में विशेष सीबीआई अदालत के आदेश को बरकरार रखा था जिसमें इन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल टी वी राजेश्वर की अनुमति नहीं होने के कारण मायावती और सिद्दीकी के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही को रद्द कर दिया गया था । गौरतलब है कि वर्ष 2002 में मायावती ने ताज महल के समीप के इलाकों के सौंदर्यीकरण के लिए कोरिडोर परियोजना शुरू की थी। एक साल बाद उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को ताज कोरिडोर परियोजना में कथित घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:01 PM
शराब माफिाया से तंग महिला आईपीएस अधिकारी चाहती है तबादला

झाबुआ। मध्य प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी किसी जिले में नक्सली होने की बात कह रहे हैं, तो अब एक महिला आईपीएस अधिकारी ने आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में शराब माफिया के दबदबे के चलते अपने तबादले की इच्छा जाहिर की है। झाबुआ जिले की पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देवातु ने कलेक्टर जयश्री कियावत द्वारा रविवार को अपने शासकीय आवास में दिए भोज के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इस जिले में किसी अच्छे अधिकारी का रहना मुश्किल है, क्योंकि शराब माफिया अच्छे अधिकारियों को बदनाम करने के लिए हर समय हाथ धोकर पीछे रहते है। उन्होंने झाबुआ को शराबी जिला बताते हुए कहा कि शराब माफिया हमेशा पुलिस के पीछे पडे रहते हैं और काम नहीं करने देते। ऐसे में यहां कोई अच्छा अधिकारी क्यों रहना चाहेगा। कृष्णा ने यहां तक कह दिया कि वे एक फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के सरदारपुर में आने पर उनसे स्पष्ट रूप से निवेदन करेंगी कि उन्हें और महिला कलेक्टर को झाबुआ से किसी अच्छे जिले में स्थानांतरित कर दें । इस कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:02 PM
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैयासर गांव में 26 जनवरी की रात करीब साढे दसे बजे पीडिता घर से शौच के लिए निकली थी कि मदन सिंह, किशनाराम एवं तीन अन्य युवक उसे जबरन एक वाहन में ले गये और सामुहिक दुष्कर्म के बाद उसे वाहन से पटककर चले गये। पुलिस ने कल रात 376 (जी) और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:02 PM
डाक्टर ने शादी का झांसा देकर युवती को घोखा दिया

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई की उसके साथ रहने वाले दांत के डाक्टर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ धोखा किया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग में रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई की डॉ. सहान पिता शफीक पासा निवासी सागर नगर कैप रोड अमरावती महाराष्ट्र और वह अमरावती के रहने वाले हैं। दोनो के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। वे दोनो परिवार द्वारा विरोध करने पर भागकर इंदौर की कृष्ण बाग कॉलोनी में एक वर्ष से रह रहे थे। युवती ने शादी करने की बात कही, तो डाक्टर युवक नाराज हो गया और उसे मारने पीटने लगा, साथ ही सहान के पिता ने भी युवती को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने डाक्टर युवक के खिलाफ बलात्कार का और पिता पर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:03 PM
स्कूल के चपरासी ने छात्रा को हवस का शिकार बनाया

जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले मे एक स्कूल के चपरासी द्वारा गणतंत्र दिवस की रात अपने ही स्कूल की छात्रा के घर घुसकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस जिले के केशकाल विकास खंड से 15 किलोमीटर दूर स्थित अरंडी हाईस्कूल के चपरासी पीवर भंडावी द्वारा 26 जनवरी की रात स्कूल की एक छात्रा के घर घुसकर दुष्कर्म किया। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:04 PM
इंटरनेट आईडी के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन शहर में इंटरनेट के माध्यम से चैन बनाकर एवं ई मेल आईडी तथा पासवर्ड देकर विज्ञापन देखने पर अच्छी रकम मिलने का झांसा देकर भोले भाले लोगो से एक करोड रूपये से अधिक की धोखाधडी करने के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र जैन ने बताया कि इस मामले में इंदौर निवासी शैलेन्द्र जैन और दीपेश को रविवार को रात को गिरफतार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट आईडी देकर विज्ञापन देखने पर अच्छी रकम की आय होने का लालच देकर एक निजी कंपनी द्वारा धोखाधडी करने की शिकायते पिछले दिनो पुलिस को मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी द्वारा इस काम के लिए दी गई आईडी के एक करीब पखवाडे पहले अचानक बंद होने से शहर में हडकंप मच गया, जिससे इस कंपनी के संबंधित कुछ लोग भूमिगत हो गए और कुछ भाग निकले । कंपनी द्वारा की गई धोखाधडी का शिकार हुए पीडितों ने इसके बाद शहर के कोतवाली चिमनगंज, नीलगंगा और खाराकुंआ थाने में शिकायते दर्ज कराई है।इस कंपनी से जुडे डीलरो को पुलिस ने बुलाकर पूछताछ कर नोटिस जारी किए है। उल्लेखनीय है कि शहर मे पिछले करीब छह माह से आईडी के नाम पर अवैध धंधा संचालित करने वाले लोगो ने इससे जुडने के लिये लोगो से दो से दस हजार रुपये तक की राशि लेकर विधिवत रुप से आईडी पासवर्ड दिए। इनके द्वारा आईडी प्राप्त करने वालो को इसके माध्यम से इंटरनेट विंडो के खोलने पर उसमे दिखने वाले विज्ञापन आदि देखकर फिर तत्काल बंद कर देने को कहा गया। इस तरह बार-बार विंडो खोलकर क्लिक करने के हिसाब से एक सप्ताह में उसका भुगतान कर देने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग ने आज यहां बताया कि शहर मे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग और ऑनलाइन विज्ञापनो के कारोबार के लिये प्रति सप्ताह पांच सौ रुपये की राशि देने के लालच मे बेरोजगार विद्यार्थियो और अन्य लोगो के साथ चैन बनाकर आईडी के नाम पर धोखाधडी की है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:06 PM
हिलेरी ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के सवाल को टाला

वाशिंगटन। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान 2016 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के बारे मे पूछे गए सवाल को टाल गर्इं। देश के सीबीसी टेलीविजन पर पहली बार राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ संयुक्त साक्षात्कार के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होने सम्बंधी सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति और मैं, हम दोनों को ही इस बात की बेहद चिंता है कि हमारे देश में भविष्य में क्या होने जा रहा है लेकिन मैं नहीं समझती और आप लोग भी जानते हैं कि न तो मैं और न ही राष्ट्रपति कोई कयास लगा सकते हैं कि कल या अगले साल क्या होगा। साक्षात्कार के दौरान ओबामा ने कहा कि आप मीडिया के लोग भी कमाल करते हैं, आप मुझसे चार साल बाद होने वाले चुनावों के बारे में आज ही सवाल पूछ रहे हैं। श्रीमती क्लिंटन विदेश मंत्री के रूप में बेहद व्यस्त रहीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 112 देशों की रिकार्ड यात्रा की। इस बेहद थका देने वाले कार्यकाल के बीच उन्होंने कहा था कि वह सार्वजनिक जीवन से कुछ दिनों की छुट्टी लेना चाहती हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह रिटायर होने जा रही हैं। हिलेरी क्लिंटन की इस इच्छा के बीच डेमोक्रेटिक सीनेटर जान केरी के इस सप्ताह विदेश मंत्री का पद औपचारिक रूप से संभालने की संभावना है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:07 PM
सिंगापुर में दिल्ली पीड़ित की याद में कैंडल मार्च, प्रार्थना सभा

सिंगापुर। दिल्ली की सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित की याद में यहां बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर मोमबत्तियां जलार्इं तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका के निर्वाह करने का संकल्प लिया । एक महीने पहले यहां के एक अस्पताल में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित 23 साल की लड़की की मौत हो गई थी और वह भारत में व्यापक प्रदर्शन की प्रतीक बन गई । कल शाम 300 से ज्यादा लोग एकत्र हुए और ‘बेहतर कल के लिए उम्मीद की किरण जगाने’ के लिए कैंडल मार्च किया। एकत्र हुए लोगों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा, लैंगिक पक्षपात और कानून व्यवस्था को लेकर अपने मत रखे । रविवार शाम इस सभा को आयोजित करने वाली स्वयंसेवकों के समूह की अगुवाई करने वाली अमिता सरवाल ने कहा कि सभा में प्रेरणादायक गीत गाए गए । भारत से आने वाली और यहां सहने वाली अमिता ने कहा कि हमारा मानना है कि कुछ नहीं करने के उलट साझे तौर पर याद करना और सामूहिक भागीदारी अपने आप में सकरात्मक वक्तव्य है । उन्होंने कहा कि सिंगापुर में सभी क्षेत्र के लोगों - शिक्षाविदों, चिकित्सक, वकील, कलाकार, संगीतकार और पेशेवरों सहित विभिन्न लोगों से मिले समर्थन से हम अभिभूत हैं । अमिता ने कहा कि यह आयोजन हमें यह याद दिलाने के लिए था कि परिवर्तन की यात्रा शुरू हुई है , सभी उपस्थित लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका के निर्वाह करने का संकल्प लिया । सभा में आए 36 साल के बैंकर और ब्लॉगर अमन नारायण ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा सम्मान और शिक्षा में कमी से आती है और मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्व हूं कि ये मूल्य मेरे कार्यक्षेत्र और मुझसे जुड़े समुदाय में रहे । उन्होंने कहा कि भारत में हालिया घटनाओं से मैं बेहद स्तब्ध और आहत हूं और अब पहले से ज्यादा इन मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं । कलाकार और डिजाइनर केतना पटेल ने कहा कि कई मामलों में गैर संवेदनशीलता के लिए जटिल और बहुमुखी समाज जिम्मेदार होता है जिसमें हम रहते हैं । उन्होंने कहा कि हम इंसानियत के व्यापक एवं संवेदनशील संरचना के हिस्से हैं जहां क्वांटम भौतिकी के अनुसार दुनिया में एक व्यक्ति की सोच हजारों मील दूर अनेक व्यक्तियों की सोच को प्रभावित कर सकती है ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:07 PM
तेलंगाना राज्य के समर्थन में दूसरे दिन भी प्रदर्शन

हैदराबाद। तेलंगाना समर्थक छात्रों के एक समूह ने वारंगल में काकतीय विश्वविद्यालय के कुलपति के कक्ष में घुस कर आत्मदाह करने की धमकी दी, जबकि पृथक राज्य की मांग को लेकर इंदिरा पार्क में सोमवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना समर्थक छात्रों का एक समूह वारंगल में ककातिया विश्वविद्यालय के कुलपति के कक्ष में कथित तौर पर जबरदस्ती घुस गया। समूह ने कहा कि अगर पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। निजाम कॉलेज छात्रावास के बाहर भी प्रदर्शन हुआ। इस बीच, इंदिरा पार्क में तेलंगाना समर्थकों द्वारा किया जा रहा 36 घंटे का ‘सामारा दीक्षा’ प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के ‘सामारा दीक्षा’ आंदोलन के समर्थन में उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्य समिति ने इंदिरा पार्क से गन पार्क तक जुलूस निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्य समिति तथा अन्य संगठनों के छात्रों ने पुलिस से वाद-विवाद के बाद प्रदर्शन स्थल के समीप लगाए गए अवरोधक हटा दिए और गन पार्क की ओर बढ़ने की कोशिश की। बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। ‘सामारा दीक्षा’ प्रदर्शन की शुरूआत रविवार दोपहर इंदिरा पार्क में हुई।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:08 PM
अपहरण की वारदातों को लेकर सिख चिंतित, असुरक्षित

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख व्यक्ति के अपहरण और एक अन्य की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है । प्राकृतिक दवाइयों के कारोबारी मोहिंदर सिंह का पिछले नवंबर खैबर कबाइली इलाके से अपहरण हो गया । पिछले महीने उनका क्षत विक्षत शव एक सुनसान इलाके से बरामद किया गया । पिछले हफ्ते पेशावर के बाहरी इलाके कायदाबाद स्थित अपने आवास से 40 साल के कपड़ा व्यवसायी राघबीर सिंह को अपहरणकर्ता उठा ले गए । स्थानीय निवासियों ने बताया कि चार बच्चों के पिता सिंह गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे जब हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें अगवा कर लिया । द न्यूज की खबर में पूर्व उप एटॉर्नी जनरल खुर्शीद खान ने कहा कि सिख समुदाय दोनों घटनाओं को लेकर परेशान है । राघवीर सिंह के बारे में पता गाने के लिए उन्होंने कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का रुख किया है लेकिन फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी है । खान के सिखों के साथ करीब संपर्क हैं और वह अक्सर गुरुद्वाराओं में ‘सेवा’ देते हैं । उन्होंने पेशावर में सिख मठ का दौरा किया और मोहिंदर सिंह की हत्या और राघवीर सिंह के अपहरण को लेकर समुदाय के 200 बुजुर्गों से मुलाकात की अपनी सहानुभूति जताई । पेशावर और खासतौर से डाबगरी इलाके में करीब 3000 सिख रहते हैं । जबकि खैबर पंख्तुनख्वा प्रांत और खैबर, औरकजई कबाइली क्षेत्रों के अन्य जिलों में सैंकड़ों सिख रहते हैं । सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि अपहरण की घटना को लेकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है लेकिन मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है । समुदाय के बुजुर्गों ने खैबर पंख्तुनख्वा के मुख्यमंत्री के सलाहकार हारून बिलौर से मुलाकात की और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई । बिलौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले को संबंधित सरकारी एजेंसी के समक्ष उठाएंगे ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:09 PM
अगले दस दिन में हो सकती पाक में चुनाव तिथि की घोषणा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अगले सात से दस दिन मे संसद भंग करने और चुनाव की तिथि घोषणा कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमान काइरा और धार्मिक नेता तहीर उल कादरी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अगले सात से दस दिन में सदन को भंग करने और चुनाव की तिथि घोषित करने का भरसक प्रयास करेंगे। काइरा ने बताया कि गठबंधन सरकार और डा कादरी की पार्टी अवामी तहरीक के बीच सदन के भंग किए जाने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के नाम पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी दोनों के बीच निर्वाचन आयोग को भंग करने पर सहमति नहीं बनी है। डा कादरी ने महीने की शुरुआत में संसद के बाहर धरना दिया था जिसके बाद सरकारी प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की। यह घोषणा उसी मुलाकात के बाद की गई है। डा कादरी को यह आश्वासन दिया गया था कि चुनाव सही समय पर आयोजित किया जाएगा और सभी उम्मीदवारों की जांच अच्छी तरह की जाएगी। आगामी 17 मार्च को मौजूदा राष्ट्रीय और प्रांतीय सदन का कार्यकाल खत्म होगा। सदन भंग करने के तीन महीने बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:10 PM
सोनिया और राहुल अगले माह जा सकते हैं महाकुंभ

इलाहाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच महाकुंभ मेले में शिरकत करने की उम्मीद है। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी यहां यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के पहुंचे। स्थानीय कांग्रेसी नेता अभय अवस्थी ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी की पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच अलग-अलग यहां आने की संभावना है। अपनी यात्रा के दौरान द्विवेदी ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से यमुना के तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भेंट की। इसके बाद द्विवेदी जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी गए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:11 PM
सीरिया में हस्तक्षेप के प्रश्न पर मैं पसोपेश में हूं-ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह दिन रात इस पसोपेश में है कि सीरिया में पिछले 22 महीनों से जारी खूनी संघर्ष को खत्म करने के लिए अगर अमेरिकी सेना हस्तक्षेप करे तो इससे समस्या का समाधान हो जाएगा या वहां स्थिति और भी खराब हो जाएगी। सीरिया में अमेरिका के सही तरीके से हस्तक्षेप नहीं करने को लेकर हो रही आलोचनाओं के जवाब में ओबामा ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि सीरिया जैसी स्थिति में क्या हम कोई बदलाव कर सकते हैं । द न्यू रिपब्लिक पत्रिका की वेबसाइट पर जारी साक्षात्कार में ओबामा ने यह बात कही। सीरिया में अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप के सम्बंध में ओबामा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में जमा हुए दुनियाभर के नेताओं ने इच्छा जताई थी कि अमेरिका को सीरिया और माली में हस्तक्षेप करना चाहिए। ओबामा से जब यह पूछा गया कि विदेश नीति से जुडे मुद्दों जैसे सीरिया संकट पर अमेरिका कोई कार्रवाई करने से बच क्यूं रहा है तो इसके जवाब मे ओबामा ने कहा कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए और मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने के लिए अमेरिकी सेना ने हस्तक्षेप किया था लेकिन जहां तक सीरिया का सवाल है तो मेरे प्रशासन के लोगों को लगता है कि इस मामले में कोई भी कार्रवाई करते हुए बेहद सावधान रहा जाए, कहीं ऐसा न हो कि सीरिया में अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप के हमें कोई गंभीर परिणाम भुगतने पडें।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:11 PM
निहत्थे फिलिस्तीनियों पर इजराइली सेना कर रही है बल प्रयोग

वेस्ट बैक। इजराइल के मानवाधिकार संगठन (बत्सलेम) ने आज इजरायली सेना पर आरोप लगाया कि वह पश्चिमी तट इलाके में एकत्र निहत्थे फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वह अपने ही बनाए नियमों की धज्जियां उड़ाकर सेना की मदद से हथियारों को इस्तेमाल कर रही है। संगठन ने बयान में कहा कि सेना को दिए गए आदेश में साफ साफ कहा गया है कि सेना पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ वह गोलियां नहीं चलाएंगी। संगठन ने आरोप लगाया कि इजराइली सेना व्यापक और योजनाबद्ध तरीके से इस आदेश का उल्लंघन करने में लगी है। वर्ष 2005 से फिलिस्तीनियों द्वारा सेना के खिलाफ की गई पथराव की विभिन्न घटनाआें के जवाब मे की गई इजराइली सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 56 लोग मारे जा चुके हैं। दूसरी ओर इजराइल रक्षा बल ‘आईडीएफ’ ने बत्सलेम की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया है और कहा है कि यह रिपोर्ट या तो काफी पुरानी है या ऐसी घटनाओं पर आधारित है जिनकी सैन्य पुलिस जांच कर रही है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:12 PM
अपने 13 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग करेगी भाजपा

बेंगलूरु। भाजपा, विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले अपने 13 विधायकों को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए अयोग्य करार देने की मांग करेगी। भाजपा सूत्रों ने सोमवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया के समक्ष एक याचिका दायर की जाएगी, जिसमें उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए इन विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की जाएगी। भाजपा साथ ही बोपैया से इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की मांग करेगी। कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख, भाजपा के पूर्व नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के समर्थक विधायकों के मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से मिलने और उन्हें त्यागपत्र सौंपेंने की संभावना है। इससे पहले विधायकों ने 23 जनवरी को भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपने की कोशिश की थी, लेकिन बोपैया शहर से बाहर गए हुए थे। तब नाराज विधायकों ने राज्यपाल एस. आर. भारद्वाज को अपने त्यागपत्र की प्रतिलिपि सौंपी थी। भारद्वाज ने गत 26 जनवरी को कहा था कि जगदीश शेट्टार सरकार के पास अब भी पूर्ण बहुमत हासिल है और भाजपा विधायक दल का नेता होने के नाते 13 विधायकों का इस्तीफे के मुद्दे पर कार्रवाई करना मुख्यमंत्री शेट्टार पर निर्भर करता है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:13 PM
शेट्टार ने भाजपा प्रमुख से की मुलाकात

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवार को भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह से मुलाकात की और येदियुरप्पा के वफादार 13 पार्टी विधायकों के इस्तीफा देने के फैसले की घोषणा से उपजे हालात पर चर्चा की। मुलाकात के बाद शेट्टार ने बताया कि राजनाथ सिंह के भाजपा प्रमुख बनने के बाद यह ‘शिष्टाचार मुलाकात’ थी और वह राज्य के विधायक दल के नेता के रूप में कर्नाटक के लिए नए नेता का ‘आशीर्वाद’ लेने आए थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने दक्षिण भारत में पहली भाजपा सरकार के भविष्य को लेकर वार्ता की। राज्य के संकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब तक किसी विधायक ने इस्तीफा नहीं दिया है। बीती शाम हुबली से एक विशेष विमान से यहां पहुंचे शेट्टार ने विश्वास जताया कि भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बाद में वह बेंगलूरु के लिए रवाना हो गए। सिंह ने बीते शुक्रवार को शेट्टार से कहा था कि वह भाजपा के सिद्धांतों से समझौता नहीं करें, भले ही दक्षिणी राज्य में सरकार के अस्तित्व को ही खतरा क्यों न पैदा हो जाए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:14 PM
जैसिंथा की मौत के जिम्मेदार रेडियो प्रस्तुतकर्ता की नौकरी छिनी

सिडनी। ब्रिटेन के किंग एडवर्ड 7 अस्पताल की भारतीय मूल की नर्स जैसिंथा सल्दान्हा की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो के दोनों प्रस्तुतकर्ताओं को नौकरी से निकाल दिया गया है। रेडियो प्रसारण कंपनी सदर्न क्रास असटेरियो ने गत रात फेसबुक पर यह जानकारी दी कि फर्जी काल करके ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन के गर्भवती होने की जानकारी लेने वाले दो प्रस्तुतकर्ता मेल ग्रेग और मिशेल क्रिरूटीयन को नौकरी से निकाल दिया गया है। मेल और मिशेल रेडियो कार्यक्रम ‘हाट 30’ के प्रस्तुतकर्ता थे। उन्होने किंग एडवर्ड अस्पताल मे भर्ती डचेज आफ कैंब्रिज के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए क्वीन और प्रिंस आफ वेल्स बनकर अस्पताल में फर्जी काल किया। उस समय वहां ड्यूटी कर रही जैसिंथा ने उन्हें सही समझा और डचेज के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी दे दी। केट मिडलटन के स्वास्थ्य की जानकारी प्रसारित होने के बाद उठे बवाल से परेशान होकर जैसिंथा ने कुछ ही दिन बाद अस्पताल परिसर में स्थित अपने फ्लैट मे आत्महत्या कर ली थी। जैसिंथा की आत्महत्या के बाद पूरे ब्रिटिश राजघराने से शोक व्यक्त किया और दोनों प्रस्तुतकर्ताओं ने टीवी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। जैसिंथा की आत्महत्या के बाद उठे विवाद के बाद रेडियो कंपनी ने तुरंत ही वह शो प्रसारित करना बंद कर दिया था लेकिन तब तक दोनों प्रस्तुतकर्ताओं को नौकरी से नहीं निकाला गया था। रेडियो पर अब उस शो की जगह नया शो ‘द बंप’ शुरू किया गया है। दोनों प्रस्तुतकर्ता अवसादग्रस्त होकर फिलहाल मनोवैज्ञानिक से सलाह ले रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:15 PM
पोप का शांति कबूतर उड़ान करते ही हमले का शिकार

वेटिकन सिटी । पोप बेनेडिक्ट 16 ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह जिस सफेद कबूतर को शांति के प्रतीक के रूप में उड़ा रहे हैं, वह कुछ ही देर बाद हमले का शिकार हो जाएगा और उसके पंख कतर दिए जाएंगे। दरअसल गत रविवार अपराह्न प्रार्थना के बाद पोप ने वेटिकन चौक से सफेद कबूतर को उड़ाया और उनकी नजरों के सामने ही एक समुद्री पक्षी ‘सीगल’ ने उस पर हमला बोल दिया। कबूतर ने अपने हमलावर का डटकर सामना किया और उसके चंगुल से बचने में कामयाब रहा, लेकिन इस लड़ाई में उसके पंख टूट गए।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:16 PM
दुष्कर्म मामलों में जांच अधिकारियों, अभियोजकों को जवाबदेह बनाया जाए
उच्च न्यायालय ने पीड़ित को न्याय दिलाने में असफल रहने पर कार्रवाई की अनुशंसा की

अहमदाबाद। दुष्कर्म के मामलों को हल्के तौर पर लेने के लिए पुलिस और अभियोजकों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा है कि अगर वे पीड़ित को न्याय दिलाने में असफल रहते हैं तो उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उच्च न्यायालय ने अपने एक हालिया फैसले में कहा कि अगर जांच अधिकारी और अभियोजक पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मामले को सही तरीके से आगे नहीं बढ़ाते हैं तो उन्हें अपनी बात कहने और उन परिस्थितियों के बारे में बताने का अवसर दिया जाना चाहिए जिनकी वजह से अभियोजन में असफलता मिली। इसके बाद, ‘समय आ गया है जब जांच अधिकारी और संबद्ध अभियोजक को न केवल जवाबदेह ठहराया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’ न्यायमूर्ति डी. एच. वाघेला और न्यायमूर्ति जी. आर. उधवानी की पीठ ने जांच अधिकारियों और अभियोजकों के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जाने का आह्वान भी किया। साथ ही पीठ ने दुष्कर्म के एक मामले में बरी किए जाने के फैसले के विरोध में की गई राज्य सरकार की एक अपील को खारिज भी कर दिया। अपहरण और दुष्कर्म के एक मामले में वड़ोदरा की एक सत्र अदालत ने पिछले साल चार आरोपियों को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने इस फैसले को चुनौती देने के लिए अदालत की अनुमति मांगी थी। अनुमति देने से इंकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष की असफलता के मामलों में भी किसी भी जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, केवल औपचारिक तौर पर एक अपील और अनुमति के लिए आवेदन आदि दाखिल कर औपचारिकता पूरी की जाती है। अदालत ने कहा ‘आवश्यक सबूत जुटाने में जांच अधिकारी की दिलचस्पी न होने, उसकी मिलीभगत और उसकी असमर्थता की वजह से अभियोजन पक्ष नाकाम होता है। उच्च न्यायालय ने कहा कि ‘सिर्फ मुकदमा शुरू करने और अदालत के समक्ष सबूत पेश करने या अपीलें दाखिल देने भर से न्याय नहीं मिल जाता। असली मामलों में अभियोजन की असफलता कानून के शासन में लोगों के विश्वास पर कुठाराघात करती है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि सरकार को खामीयुक्त जांच या ईमानदारी के अभाव वाली जांच के आधार पर लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाना बंद कर देना चाहिए। साथ ही उच्च न्यायालय ने सरकार को जांच की प्रक्रिया तथा अदालत में सुनवाई के स्तर पर मुकदमे की प्रक्रिया में सुधार के लिए कदम उठाने को कहा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:46 PM
चीन की तुलना में ज्यादा योग्य है भारतीय युवा कार्यबल

दावोस। वैश्विक श्रम बाजार में चीन की तुलना में भारत अपनी युवा और अंग्रेजी बोलने वाले श्रमबल की वजह से लाभ की स्थिति में है। मानव संसाधन सलाहकार मैनपावर ने यह बात कही है। मैनपावर समूह के अध्यक्ष (वैश्विक कॉरपोरेट एवं सरकारी मामले) डेविड आर्कलेस ने कहा कि इसके बावजूद भारत सरकार और कंपनियों को भविष्य के लिए कौशल की जरूरत पर समझ बनाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्हें इसी के मद्देनजर अपनी युवा आबादी को प्रशिक्षित करने की जरूरत है, जिससे रोजगार बाजार में आपूर्ति और मांग का संतुलन कायम रखा जा सके। विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में शामिल होने आए आर्कलेस ने कहा कि वह भारतीय श्रम बाजार को लेकर उम्मीदवान हैं, हालांकि वैश्विक स्तर पर स्थितियों में उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता है। उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बता रहे हैं कि भविष्य में एक चीज ही निश्चित है और यह है अनिश्चितता। हम जानते हैं कि उतार-चढ़ाव रहेगा। हम अपने सभी सहयोगियों को कह रहे हैं कि यह सामान्य बात है। भारतीय श्रम बाजार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उभरते बाजारों का परंपरागत श्रम बाजार नहीं है। ‘यह एक अलग प्रकार का प्रतिभा वाला बाजार है। भारतीय अर्थव्यवस्था चीन तथा दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अलग तरीके से काम करती है।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 10:47 PM
सऊदी अरब में दो भारतीय शराब विक्रेताओं को जेल, कोड़े की मार

दुबई। सऊदी अरब में दो भारतीय नागरिकों को शराब के उत्पादन और बिक्री के आरोप में एक-एक साल जेल और कोड़े से मारे जाने की सजा सुनाई गई है । वहां शराब पर सख्त प्रतिबंध है । सऊदी अरब की एक अदालत ने शराब का अवैध उत्पादन करने का जुर्म कबूल करने वाले दोनों भारतीय नागरिकों को सजा खत्म करने के बाद वापस भारत भेज देने का आदेश सुनाया । सऊदी गजट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भारतीयों की पहचान नहीं हो पाई है । उन्हें हर हफ्ते छह बार 50 कोड़े से मारे जाने और एक साल की जेल की सजा सुनाई गई । सजा के बाद उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा । खबर में बताया गया कि एक जासूस भेष बदलकर आरोपियों में से एक के पास शराब खरीदने गया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ा । बाद में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कहने पर पुलिस ने उसके सहयोगी को चार बैरल शराब के साथ पकड़ा । जेद्दा जिला अदालत में मामले की सुनवाई हुई ।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:23 PM
ताजमहल गिराते तो मुझे सबसे आगे पाते : आजम खां

मुजफ्फरनगर। देश दुनिया के लोग ताजमहल को भले ही प्यार की अनमोल निशानी मानते हों। लेकिन उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां इसे मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा महबूबा की याद में सरकारी खजाने का दुरूपयोग मानते हैं। आजम खां ने कल यहां विवादास्पद बाबरी कांड को याद करते हुए कहा, ‘अगर मस्जिद गिराने के बजाय लोगों ने ताजमहल गिराया होता, तो वह उनमें सबसे आगे होते, क्योंकि शाहजहां ने सरकारी खजाने का दुरूपयोग करके अपनी महबूबा के लिए वह इमारत बनवायी थी।’ आजम ने मायावती के स्मारकों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘शाहजहां को अपनी महबूबा की याद में ताजमहल बनाने के लिए सरकारी खजाने से भारी भरकम धनराशि के दुरूपयोग का अधिकार नहीं था।’ ‘बेरोजगारी भत्ता’, ‘हमारी बेटी उसका कल’, और ‘पढे बेटियां बढे बेटियां’ योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा ने सरकार खजाने का खूब दुरुपयोग किया। ...मायावती ने भी अपनी मूर्तियां बनवाई।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:24 PM
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा : राजनाथ

नागपुर/नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिंन्हा की मांग पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री लोकप्रिय नेता हैं लेकिन ऐसा कोई फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा ही किया जाएगा। सिंह ने नागपुर में सिन्हा के सुझाव पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘इसमें दो राय नहीं कि मोदी लोकप्रिय नेता हैं। भाजपा में हमारी परंपरा ही नहीं बल्कि व्यवस्था भी है कि ऐसे निर्णय भाजपा के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में चर्चा के जरिए किए जाते हैं।’ सिन्हा के बयान के बारे में नए अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं अभी दौरे पर निकला हूं और मैं बयान पढने के बाद ही (सिन्हा का) कुछ कहने की स्थिति में होउंगा।’ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडु ने सिन्हा के बयान पर कहा कि भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो देश और पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं। लेकिन भाजपा उचित समय आने पर इस बारे में निर्णय करेगी। नायडु ने कहा, ‘निर्णय पार्टी को करना है। मैं संबंधित व्यक्तियों से अपील करता हूं कि वे पार्टी और राजग के अंतिम फैसले का इंतेजार करें। जहां तक मेरी जानकारी है भाजपा में प्रधानमंत्री के पद को लेकर कोई विवाद नहीं है।’ सिन्हा ने आज मांग की कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी को अगर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है तो उससे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ मिलेगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:25 PM
प्रधानमंत्री पद के दावेदार के लिए जदयू को भाजपा के आधिकारिक रुख का इंतजार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल जदयू ने आज भारतीय जनता पार्टी के नेता यशवंत सिन्हा की नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय है और उनकी पार्टी भाजपा के आधिकारिक रुख का इंतजार करेगी। जदयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस विषय में हमें जो भी कहना था वह हमारे नेता नीतीश कुमार पहले ही भाजपा को बता चुके हैं। वह इस बारे में पहले ही साफ कर चुके हैं कि किस तरह का व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार होना चाहिए। इसलिए गेंद भाजपा के पाले में है।’ मोदी के साथ मंच साझा करने और उनके बिहार में प्रचार करने से आपत्ति रखने वाले नीतीश ने कुछ समय पहले भाजपा को स्पष्ट संकेत दिया था कि कट्टर हिंदुत्व छवि वाले गुजरात के मुख्यमंत्री को जदयू प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मंजूर नहीं करेगी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा था कि इस पद के लिए राजग का उम्मीदवार ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष हो और सभी को स्वीकार्य हो।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:25 PM
एक पखवाड़े के बाद नियंत्रण रेखा के आरपार बस सेवा आज फिर शुरू

श्रीनगर। नियंत्रण रेखा पर इस महीने के प्रारंभ में तनाव के बाद एक पखवाडे तक भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली बस सेवा बंद रहने के बाद आज फिर शुरू हो गई। इसे सामान्य स्थिति बहाली की ओर बढने का संकेत माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 79 नागरिक जो पुंछ में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे, वे वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि वापस लौटने वाले 59 लोगों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से 15 लोग और 44 भारतीय शामिल हैं। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 8 जनवरी को दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्ण ढंग से हत्या करने के बाद तनाव के मद्देनजर पाक ने 10 जनवरी से नियंत्रण रेखा के पार कारोबार बंद कर दिया था। गौरतलब है कि पुंछ से रावनकोट तक सीमा पार बस सेवा अप्रैल 2005 से शुरू की गई थी जो भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास बहाली के कदमों का हिस्सा है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:26 PM
ईरान में अमेरिकी साहित्य, संगीत और संस्कृति ‘बहुत ज्यादा’ पसंद: लेखक

जयपुर। ईरानी मूल के एक प्रमुख अमेरिकी लेखक का कहना है ईरान और अमेरिका के संबंधों में भले ही तनाव हो लेकिन यह ईरानियों को अमेरिका को ‘बहुत ज्यादा’ पसंद करने से रोकता नहीं है। बहरहाल, ईरानी अमेरिकी नीतियों को बेहद नापसंद करते हैं। ईरानी मूल के अमेरिकी लेखक रजा असलान ने यहां जयपुर साहित्योत्सव के एक सत्र में कहा, ‘मैंने जिन ईरानियों से मुलाकात की वे अमेरिका से प्यार करते हैं। वे विशेष रूप से ईरान पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अमेरिका सरकार और उसकी नीतियों से तीखी घृणा करते हैं लेकिन वे (अमेरिका के) साहित्य, संगीत और संस्कृति को बेहद पसंद करते हैं।’ असलान ने कहा कि ईरानी अवाम अमेरिका सरकार और उसके लोगों में अंतर कर सकती हैं, जबकि अमेरिका में यह बात नहीं है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:28 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच प्रत्यर्पण संधि
नई वीजा प्रणाली समझौते पर हस्ताक्षर

ढाका। भारत और बांग्लादेश ने आज महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे उल्फा के स्वयंभू महासचिव अनूप चेतिया एवं दूसरे वांछित ‘अपराधियों’ को भारत लाने का रास्ता साफ हो जाएगा। दोनों देशों ने नई वीजा प्रणाली से जुड़े समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहिदुद्दीन खान आलमगीर ने द्विपक्षीय वार्ता के खत्म होने के बाद हस्ताक्षर किए। शिंदे ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन संधियों से सुरक्षा एवं दोनों पक्षों के लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत होंगे।’’ अधिकारियों का कहना है कि यह संधि राजनीतिक अपराधों के आरोपियों पर लागू नहीं होगी, बल्कि इसके दायरे में हत्या एवं दूसरे संगीन अपराध आएंगे। उन्होंने कहा कि छोटे किस्म के अपराधों के मामले में एक साल से कम की सजा पाए भगोड़े इस संधि के तहत वांछित नहीं होंगे। बांग्लादेशी कैबिनेट की ओर से आज प्रत्यर्पण संधि को मंजूरी देने से एक सप्ताह पहले भारत ने बांग्लादेश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर को स्वीकृति दी थी। भारत और बांग्लादेश ने पिछले साल दिसंबर में प्रर्त्यपण संधि पर हस्ताक्षर के लिए सहमति जताई थी। उसी वक्त वीजा प्रणाली को सहज बनाने को लेकर भी सहमति बनी थी। इस संधि के तहत दी गई वांछितों की सूची में शामिल नामों के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि प्रक्रिया संबंधी कारणों के मद्देनजर नामों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के भगौड़े दोषियों को पता लगाने और उन्हें सौंपने के लिए भारत अपना अधिकतम सहयोग देगा। माना जाता है कि ये भगोड़े भारत में छिपे हुए हैं। चेतिया के प्रत्यर्पण की संभावना के बारे में पूछे जाने पर आलमगीर ने कहा कि यह मामला बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है। राजनीतिक शरण की मांग ठुकरा दिए जाने के बाद चेतिया ने सुप्रीम कोर्ट के दखल की मांग की है। भारत चेतिया के प्रत्यर्पण को लेकर लंबे वक्त से दबाव बनाता आ रहा है। चेतिया को 1997 में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से वह ढाका की एक जेल में बंद है। बांग्लादेश के गृह मंत्री आलमगीर ने कहा कि राजनीतिक शरण मांगने वालों को संधि के दायरे से बाहर रखा गया है, हालांकि न्यायालय का दिशा-निर्देश आने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया गया कि संशोधित यात्रा इंतजामों के अनुसार पर्यटन के लिए यात्रा को दो महीने तक सीमित रखने के प्रावधान को हटा दिया गया है। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान सहित कई देशों के लिए यह पाबंदी है। दोनों देशों के बीच हुए वीजा संबंधी समझौते के बाद अब कारोबारियों, छात्रों, मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के एक दूसरे के यहां आने जाने से पाबंदियां हट जाएंगी। सीमा पर बीएसएफ जवानोें की हत्या के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं दुभार्ग्यपूर्ण हैं। ऐसा फिर नहीं होना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:28 PM
मुल्लापेरियार बांध विवाद : उच्चतम न्यायालय नौ अप्रैल से करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। तमिलनाडु और केरल के बीच मुल्लापेरियार बांध को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई में उच्चतम न्यायालय नौ अप्रैल से अंतिम सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति आर एम लोढा, न्यायमूर्ति एच एल दत्तू, न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद, न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आज दोनों राज्यों को निर्देश दिया कि वे 15 मार्च तक सभी दस्तावेजों ओैर विशेषज्ञ समिति के निष्कर्षो का आदान प्रदान कर लें। संविधान पीठ ने कहा कि इस मामले में अंतिम सुनवाई नौ अप्रैल से शुरू होगी। इस बांध की सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। तमिलनाडु का तर्क है कि बांध सुरक्षित है ओैर इसका जल स्तर 132 फुट से बढाकर 136 फुट किया जा सकता है जबकि केरल का कहना है कि बांध का ढांचा कमजोर है और इसे नये बांध से बदलना ही होगा। शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार समिति के दो सदस्यीय तकनीकी दल ने दिसंबर, 2011 में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हाल के भूकंप का मुल्लापेरियार बांध पर कोई असर नहीं पड़ा है और बांध पूरी तरह सुरक्षित है। न्यायालय ने फरवरी, 2010 में उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की थी। तमिलनाडु ने बांध का जल स्तर 136 फुट तक सीमित करने संबंधी केरल के 2006 के कानून के खिलाफ वाद दायर कर रखा है। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु को इसका जल स्तर 142 फुट तक करने की अनुमति दे दी थी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:31 PM
आदिवासी लड़की के अपहरण, दुष्कर्म के सिलसिले में चार गिरफ्तार

कोटद्वार (उत्तराखंड) । एक आदिवासी लड़की के अपहरण और उससे कथित रूप से दुष्कर्म करने के सिलसिले में पौड़ी जिले के कोटारी इलाके में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उपजिलाधिकारी अनिल गबर्याल ने आज यहां बताया कि जंगलों में रहने वाली खानाबदोश आदिवासी गुज्जर जाति की 18 वर्षीय लड़की को गत दो जनवरी को कुछ लोगों ने बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया था और उनमें से एक ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की की मां ने आठ लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने राजस्व पुलिस की एक टीम गठित कर मामले की जांच करायी और लड़की को उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर इलाके से बरामद किया। गबर्याल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मुखबिर की सूचना के आधार पर कोटारी इलाके के स्यातपारी में स्थित गुज्जरों की आबादी में कल छापा मारकर राजस्व पुलिस ने शमशेर, वजीर, सफादिल और जहूर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अभी फरार हैं। गबर्याल ने बताया कि शमशेर ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर ली है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:33 PM
उचित समय आने पर प्रधानमंत्री पद के लिए नाम का निर्णय होगा : सुषमा स्वराज

सीहोर (मप्र) । लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि उचित समय आने पर इसका निर्णय कर लिया जाएगा। जिला सतर्कता एवं समीक्षा समिति की बैठक के लिए आज यहां आई सुषमा ने संवाददाताओं द्वारा लोकसभा के अगले चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पूछने पर कहा, ‘मीडिया को इसकी चिंता क्यों है, हम पहले भी कह चुके हैं कि इस बारे में जब भी उचित समय आएगा, तब पार्टी इस पर निर्णय लेगी’। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी बयान पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘उन्हें अपने इस बयान के लिए इस्तीफा देना ही होगा, वरना हम संसद नहीं चलने देंगे’। उन्होने कहा कि यदि शिन्दे खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो ऐसे गैर जिम्मेदार बयान के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए। इससे पहले सुषमा ने जिला सतर्कता एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा कार्यान्वयन की कमियों को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:34 PM
दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व निदेशक को मिली अग्रिम जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व निदेशक को दिल्ली की एक अदालत ने सरकारी अस्पतालों के लिए चिकित्सा वस्तुओं की खरीद का ठेका देने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। पूर्व निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो विभिन्न मामले चल रहे हैं। इससे पूर्व एस भट्टाचार्य को सर्जिकल दस्तानों की आपूर्ति के मामले में महाराष्ट्र की दो फर्मों के साथ कथित पक्षपात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल जून में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे जमानत प्रदान की थी। विशेष न्यायाधीश संगीता धींगरा सहगल ने घावों के समीप टांके लगाने की सामग्री की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के मामले में भट्टाचार्य को अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि यह मामला लगभग उसी तरह का है जिसमें उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की थी। अदालत ने ध्यान दिलाया, ‘‘दोनों मामलों में समान ही सवाल उठाया गया है.. क्या आरोपी का कृत्य उसे प्रदत्त प्रशासनिक अधिकारों के प्रयोग के जरिये हुआ और क्या उसने इनका :अधिकारों का: इस्तेमाल किया क्योंकि विशेष खरीद समिति के अध्यक्ष ने जून 2010 को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कोई बैठक नहीं हुई थी। इसके अलावा यह सुनिश्चित करना था कि अस्पताल का कामकाज चलता रहे जो एक अनिवार्य सेवा है। अब यह तय करना है कि क्या अस्पताल के कामकाज को बाधित किया जाता और क्या प्रशासनिक अधिकारों का इस्तेमाल करना एक आपराधिक कृत्य है।’’ विशेष न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मेरी सुविचारित राय है कि इस मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत प्रदान की जाये।’’ विशेष न्यायाधीश ने भट्टाचार्य को निर्देश दिया कि वह जांच में सहयोग करें, मामले से जुड़े किसी व्यक्ति को फुसलाये नहीं और अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाये। न्यायाधीश ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि दोनों प्राथमिकी उसी दिन दर्ज की गयी। पहली प्राथमिकी के सिलसिले में भट्टाचार्य को सात मई 2012 को गिरफ्तार किया गया। वह एक जून 2012 तक हिरासत में रहा। बाद में उच्च न्यायालय ने उसे जमानत पर छोड़ दिया। अदालत ने इस तथ्य का भी संज्ञान लिया कि दोनों ही प्राथमिकियों की जांच एक ही अधिकारी कर रहा है और प्राथमिकी दर्ज करने के करीब एक साल बाद पहली बार 10 दिसंबर, 2012 को उसे जांच में शामिल होने के लिये उसे नोटिस जारी किया गया था।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:40 PM
शहला हत्याकांड : ‘सुपारी किलर’ को जमानत देने से अदालत का इंकार

इंदौर। आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड के पांच आरोपियों में शामिल भाडे के कथित हत्यारे इरफान की जमानत अर्जी आज विशेष सीबीआई अदालत ने खारिज कर दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव ने इरफान की जमानत के पक्ष में पेश दलीलों से असहमत होते हुए कहा, ‘मामले की परिस्थितियों और अभियोग की प्रकृति को देखते हुए इस आरोपी को जमानत का लाभ देना न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है।’ कानपुर से ताल्लुक रखने वाले कथित सुपारी किलर इरफान के अलावा मामले के अन्य आरोपियों में भोपाल की इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज, उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी, हत्यारों का इंतजाम करने का आरोपी साकिब अली उर्फ ‘डेंजर’ और भाड़े का कथित कातिल ताबिश खान शामिल हैं। कथित साजिश के तहत शहला मसूद की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जाहिदा पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढती जा रही थीं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:41 PM
शहला हत्याकांड : जाहिदा और सबा से जेल में पूछताछ करेगी सीबीआई

इंदौर। विशेष अदालत ने सीबीआई को शहला मसूद हत्याकांड की मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज और उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी से स्थानीय जेल में अलग-अलग पूछताछ की आज सशर्त इजाजत दे दी। जाहिदा और सबा करीब 10 महीने से न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड की इन आरोपियों से पूछताछ के लिये सीबीआई की याचिका को तीन शर्तों के साथ मंजूरी दी। विशेष अदालत ने इस सिलसिले में पहली शर्त तय करते हुए कहा, ‘कोई भी महिला अधिकारी जेल में सबा और जाहिदा से पूछताछ कर सकेगी।’ अदालत की दूसरी शर्त के मुताबिक सीबीआई के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये दोनों आरोपियों पर न तो किसी तरह से कोई मानसिक दबाव बनाया जायेगा, न ही इस संबंध में कोई युक्ति अपनायी जायेगी। ये आरोपी अपनी इच्छा से सीबीआई के प्रश्नों के उत्तर देने को स्वतंत्र होंगी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने जेल में जाहिदा और सबा से अलग-अलग पूछताछ के लिये सीबीआई की अर्जी को हरी झंडी दिखाते वक्त तीसरी शर्त तय की कि मामले में जांच की प्रक्रिया से अदालत को अवगत कराया जायेगा। जाहिदा के भोपाल स्थित दफ्तर से रूमाल तथा प्रयुक्त कन्डोम की बरामदगी और उसके मोबाइल फोन में एक अज्ञात पुरुष से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिलने के आधार पर सीबीआई ने 10 जनवरी को अदालत में यह अर्जी दायर की थी। सीबीआई की अर्जी में कहा गया कि यह पता लगाने के लिये जाहिदा और सबा से पूछताछ जरूरी है कि मामले की जांच के दौरान बरामद कन्डोम, रूमाल और मनुष्य का बाल सरीखी चीजें किन लोगों से ताल्लुक रखती हैं। इसके साथ ही, उस पुरुष की पहचान किया जाना भी जरूरी है जिससे मामले की दोनों आरोपियों ने आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में सीबीआई जांच के बारे मोबाइल फोन पर बात की थी। उधर, बचाव पक्ष ने अभियोजन की इस अर्जी को ‘दुर्भावनापूर्ण’ और ‘कानूनी प्रावधानों के विपरीत’ बताते हुए अदालत से इसे खारिज करने की गुहार की थी। कथित साजिश के तहत शहला की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जाहिदा पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीकियां भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढती जा रही थीं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:41 PM
दिल्ली बलात्कार कांड : पीडिता के परिजन किशोर न्याय बोर्ड के फैसले को देंगे चुनौती

बलिया। दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के छठे गुनहगार को नाबालिग ठहराने के किशोर न्याय बोर्ड के फैसले को सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की के परिजन न्यायालय में चुनौती देंगे। लडकी के भाई ने आज किशोर न्याय बोर्ड का फैसला आने के बाद दिल्ली से फोन पर कहा कि फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार के लोग इस मामले में विधिवेत्ताओं से बातचीत करेंगे तथा इसे सक्षम न्यायालय में चुनौती देंगे। परिजन इस बात के लिए हरगिज तैयार नहीं है कि नाबालिग गुनाहगार को फांसी से कम सजा मिले। भाई ने दोहराया कि नाबालिग आरोपी को भी फांसी की ही सजा मिले, इसके लिए केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द कानून में बदलाव करना चाहिये। वह कहते हैं कि परिवार के लोग कभी भी राजी नहीं होंगे कि घटना को अंजाम देने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले नाबालिग आरोपी को महज तीन वर्ष की ही सजा हो। लड़की के भाई ने कहा कि न्यायालय ने स्कूल के अभिलेख पर फैसला दिया है, जबकि उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाना चाहिये था। मेडिकल परीक्षण हुआ होता तो सच सामने आ गया होता। उन्होंने यह भी आशंका जतायी कि स्कूल के अभिलेख में जन्म तिथि अंकित करने में फर्जीवाड़ा का सहारा लिया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:42 PM
रैना पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग के शीर्ष 10 में

दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 15 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए आज जारी एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में अपने कैरियर में पहली बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में मैन आफ द मैच रहे रैना कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 669 रेटिंग अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। रैना ने श्रृंखला में 92.33 की औसत से 277 रन बनाए थे। दो मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 87 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य बल्लेबाज जिसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है वह इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं। कुक एक स्थान के फायदे से सातवें पायदान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके हमवतन एबी डिविलियर्स दूसरे और भारत के विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की एकदिवसीय रैंकिंग में भारत के इशांत शर्मा 17 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 31 स्थान की लंबी छलांग के साथ 73वें स्थान पर हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:42 PM
माओवादियों ने भारतीय पाठ्यक्रम वाले स्कूल को बंद कराया

काठमांडो। नेपाल में माओवादियों के एक धड़े को समर्थन देने वाले शिक्षकों ने उस स्कूल को जबरन बंद करा दिया, जिसने भारतीय पाठ्यक्रम को अपने यहां पाठ्यचर्या (कैरिकुलम) का हिस्सा बनाया था। ललितपुर जिले के डीएवी सुशील केडिया विश्व भारती हायर सेंकेंडरी स्कूल के बंद होने के कारण करीब तीन हजार छात्रों का शैक्षणिक भविष्य अधर में है। यूसीपीएन-माओवादी से अलग हुए मोहन वैद्य के नेतृत्व वाले सीपीएन-माओवादी धड़े से संबंधित यूनियन के शिक्षकों ने इस स्कूल को बंद कराया। दो शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने को लेकर यह यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन का कहना है कि संस्थान के बंद किए जाने की असल वजह भारत के सीबीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम शामिल किया जाना है। प्रबंधन के अनुसार शिक्षकों की इस यूनियन ने बीते छह जनवरी से स्कूल को बंद करा रखा है। शिक्षकों ने स्कूल के दरवाजे नहीं खोलने की धमकी भी दी है। नेपाल में 14 ऐसे स्कूल हैं जो एक दशक से अधिक समय से सीबीएसई के तहत परीक्षा करा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:43 PM
दस दिनों में सुनवाई पूरी कर अदालत ने दी बलात्कारी को कड़ी सजा

खंडवा (मप्र)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश बाहेती ने डेढ साल की बच्ची से बलात्कार के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में 10 दिन में सुनवाई पूरी कर आज दिए फैसले में आरोपी जितेन्द्र निवासी भादलीखेड़ा को दोषी ठहराते हुए चौदह साल की कड़ी कैद एवं पांच हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। इस मामले की सुनवाई हाल ही में लागू ‘प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट’ के तहत हुई। इसमें मामले की प्रतिदिन सुनवाई कर 10 दिन में फैसला सुनाया गया। सुनवाई के दौरान 21 से 24 जनवरी तक चार दिनों में 12 गवाहों के साक्ष्य दर्ज हुए। बच्चों के संरक्षण के लिए लागू इस कानून के तहत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का प्रदेश का पहला मामला है। अभियोजन पक्ष के अनुसार इस साल 22 नवंबर को आरोपी जितेन्द्र उसके घर के आंगन में खेल रही डेढ वर्षीय बालिका को उठाकर ले गया और उससे बलात्कार किया। पीड़ित बालिका के परिजनों की शिकायत पर नर्मदा नगर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र निवासी भादलीखेड़ा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी को भादंवि की धारा 363 और 376 में दोषमुक्त किया गया लेकिन धारा 377 का दोषी ठहराया गया। सत्र न्यायाधीश बाहेती ने गत 18 जनवरी को अभियोग पत्र पेश होते ही संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की सुनवाई ‘प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट 2012’ के तहत करने का निर्णय लिया। लोक अभियोजक बाबूलाल मंडलोई ने सत्र न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें दस दिन में सुनवाई पूरी कर अदालत ने आज फैसला सुना दिया। 20 जून 2012 को राजपत्र में प्रकाशित इस नए कानून में पीड़ित की पहचान को लेकर पुलिस एवं मीडिया की जिम्मेदारी भी तय की गई है। इसका पालन नहीं होने पर दण्ड का प्रावधान भी किया है। इसमें पीड़ित के आडियो-वीडियो माध्यम से पुलिस तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय द्वारा बयान दर्ज करने का भी प्रावधान है। सभी ट्रायल कैमरे के सामने होंगे। अपराध की रिपोर्ट नहीं करने को दंडनीय अपराध बनाया गया है। इसी प्रकार झूठी रिपोर्ट को भी दंडनीय अपराध बनाया गया है। न्यायालय में ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ माहौल बनाए रखने, माता-पिता की उपस्थिति में बयान दर्ज करने, वकीलों को सीधे सवाल-जवाब के बजाय प्रश्नावली देकर न्यायालय के माध्यम से परीक्षण करने, दुभाषिया बाल संवाद विशेषज्ञ की व्यवस्था जैसे प्रावधान किए गए हैं। न्यायालय को पीड़ित को राहत देने के अधिकार भी दिए गए हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:44 PM
मुरसी ने तीन शहरों में आपातकाल घोषित किया, हिंसा में 48 की मौत

काहिरा। मिस्र में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी ने तीन प्रांतों में एक महीने के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है। हिंसा में 48 लोग मारे गए हैं और 700 से अधिक घायल हो गए। ताजा हिंसा आज काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक पर हुई, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों की हिंसा में मरने वालों की संख्या 48 हो गई। यह तहरीर चौक दो साल पहले तानाशाह हुस्नी मुबारक के खिलाफ क्रांति का केंद्र बना था। हिंसा को देखते हुए तीन शहरों पोर्ट सईद, सुएज और इस्लमाइलिया में 30 दिनों के लिए आपातकाल लगाया गया है। मुरसी ने कहा, ‘मैंने कहा है कि मैं आपातकाल के किसी भी कदम के खिलाफ हूं, लेकिन मैंने यह भी कहा है कि रक्तपात को रोकने और लोगों की हिफाजत के लिए कदम उठाउंगा।’ सरकारी चैनल के जरिए बीती रात दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि आपातकाल का फैसला संविधान की समीक्षा के बाद उठाया गया है। मुरसी ने कहा कि वह यह कदम उठाने पर विवश हुए हैं।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:45 PM
अदालत ने एनआईए से पूछा : क्या साध्वी का टाटा अस्पताल में इलाज कराया जाएगा

मुम्बई। बंबई उच्च नयायालय ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जानना चाहा है कि क्या वर्ष 2008 के मालेगांव विस्फोट की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का यहां टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। न्यायमूर्ति आर सी चव्हाण ने जांच एजेन्सी को साध्वी की जमानत अर्जी पर पांच फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। जांच एजेन्सी को यह भी स्पष्ट करना है कि क्या मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत दिये जाने पर उसे कोई आपत्ति है। एनआईए वकील रोहिनी सालियान ने कहा था कि यदि एजेंसी साध्वी को शहर के इस प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए तैयार हो भी जाती है तो उन्हें वहां चिकित्सा देखभाल के लिए इच्छुक होना होगा। लेकिन साध्वी के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि उनके मुवक्किल को अस्तपाल में स्वयं ही इलाज कराने के लिए जमानत की जरूरत है। वह पुलिस हिरासत में इलाज नहीं कराना चाहतीं। दूसरी तरफ सालियान ने कहा कि साध्वी पुलिस हिरासत में रहते हुए इलाज करा सकती हैं और उन्हें सभी आवश्यक मदद की जाएगी। उच्च न्यायालय ने पहले एनआईए से कहा था कि साध्वी की तबीयत ठीक नहीं है ओैर यदि उन्हें जमानत मिलती है तो वह भाग नहीं जाएंगी। ऐसे मामलों में जमानत दे दी जाती है। क्या वह उसे जिंदा देखना चाहती या नहीं? पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने साध्वी से जानना चाहा था कि क्या वह मुम्बई या भोपाल में इलाज करना चाहती हैं जहां (भोपाल में) वह हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार में हैं। इससे पहले साध्वी के वकील जेठमलानी एवं गणेश सोवानी ने कहा था कि भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल ने हाल ही में उनकी मैमोग्राफी की थी और कहा था कि उन्हें स्तन कैंसर है। साध्वी को पिछले साल यहां से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ले जाया गया जहां मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की हत्या के मामले में उनकी अदालती सुनवाई होनी थी। वह बम विस्फोट के मामले में यहां न्यायिक हिरासत में थीं। जोशी की 29 दिसंबर, 2009 को हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रज्ञा एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में एनआईए को यह मामला सौंप दिया गया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:45 PM
निर्दयी पिता की शिकार बेटी का उपचार राजस्थान सरकार अपने खर्च पर करवायेगी

बीकानेर। राजस्थान सरकार बीकानेर जिले के श्रीकोलायत थाना इलाके में गत 25 जनवरी को अपने निर्दयी शराबी पिता की शिकार बनी पांच महीने की मासूम राधा का उपचार अपने खर्च पर करवायेगी। अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिवदान सिंह राजपूत ने शराब के नशे में अपनी पांच महीने की बेटी राधा का होंठ, नाक चबा गया था। राधा को गंभीर हालत में पहले बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में और फिर उसकी हालत नाजुक होने के कारण जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार को मामले की जानकारी मिलने पर राधा का उपचार अपने खर्च पर करवाने का निर्णय लिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बीकानेर के जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट को इस बारे में सूचित किया है। पांच दिन बाद जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में राधा की होठ और नाक की होने वाली प्लास्टिक सर्जरी और उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। राधा के परिजनों के अनुसार राधा फिलहाल बीकानेर में है। चार दिन बाद राधा को आपरेशन के लिए जयपुर ले जाया जायेगा। गौरतलब है कि गत 25 जनवरी को शिवदान सिंह राजपूत ने शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और बाद में एक कमरे में सो रही पांच महीने की राधा का होठ और नाक चबा गया, जबकि बडी बेटी के एक हाथ को काट खाया था। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर शिवदान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने शिवदान सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:46 PM
थकी विंडीज महिला टीम ने दूसरा अभ्यास मैच रद्द किया

मुंबई। आस्ट्रेलिया से आज पहले अभ्यास मैच में 135 रन से हारने वाली वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप से पहले कल यहां खेला जाने वाला अपना दूसरा अभ्यास मैच रद्द कर दिया है। सूत्रों ने कहा, ‘वे हवाई सफर के बाद काफी थकी हुई हैं इसलिये उन्होंने यह मैच रद्द कर दिया है।’ महिला विश्व कप 31 जनवरी से शुरू होगा। वेस्टइंडीज टीम को अपना दूसरा मैच संयुक्त मुंबई एकादश के खिलाफ खेलना था। वेस्टइंडीज ग्रुप ए में टूर्नामेंट के शुरूआती दिन रात्रि मैच में मेजबान भारत से क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रैबोर्न स्टेडियम में 31 जनवरी को भिड़ेगा। आज के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने एलिसे विलानी, रशेल हायनेस, जेस कैमरन और लिसा स्थालेकर की अर्धशतकीय पारियों से 50 ओवर में 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को 44.3 ओवर में 198 रन पर समेट दिया। स्थालेकर ने दो विकेट चटकाये जिससे टीम ने 135 रन से शानदार जीत दर्ज की।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:48 PM
राज्यसभा चुनावों में 2010 के भी खरीद फरोख्त मामले
की जांच सीबीआई करेगी, निगरानी को फटकार

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने 2010 के राज्यसभा चुनावों में विधायकों की कथित खरीद फरोख्त की जांच में सुस्ती पर राज्य निगरानी विभाग को आज जमकर फटकार लगायी। न्यायालय ने इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपते हुए जांच में निगरानी विभाग के संबद्ध अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच करने के निर्देश दिये। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीसी टांटिया और न्यायमूर्ति जया राय की खंडपीठ ने इस मामले की जांच में हो रही देरी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान निगरानी विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को कड़ी फटकार लगायी और पूछा कि आखिर दो वषो’ से भी अधिक समय से हो रही यह जांच पूरी क्यों नहीं हुई। मामले की सुनवाई की पिछली तारीख 21 जनवरी को न्यायालय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने दो वर्षों में भी इस मामले की जांच पूरी न कर सकने पर गहरी नाराजगी जतायी और मामले की जांच में इस तरह की सुस्ती के लिए जांच में शामिल अधिकारियों को ही संदेह के घेरे में रखा। न्यायालय ने सीबीआई को विधायकों की खरीद फरोख्त के इस मामले की जांच कर रहे निगरानी के अधिकारियों के क्रियाकलाप की जांच करने के भी निर्देश दिये। मुख्य न्यायाधीश पीसी टांटिया ने सीबीआई को इस मामले की जांच में तेजी लाने और दोषियों के खिलाफ शीघ्र आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व न्यायालय ने राज्यसभा चुनावों के दौरान विधायकों की खरीदफरोख्त से जुड़े इस मामले की जांच में सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए राज्य निगरानी ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक और मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत पेशी के लिए आज तलब किया था। न्यायालय ने 21 जनवरी को निगरानी विभाग की इस मामले की जांच में सुस्ती पर तल्ख टिप्पणी की थी और जांच की स्थिति स्पष्ट करने के लिए निगरानी विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक और मामले के जांचकर्ता पुलिस अधीक्षक को आज व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय के समक्ष पेश होने के आदेश दिये थे। वर्ष 2010 में झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनावों में एक निजी चैनल ने छह विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा स्टिंग आपरेशन जारी किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के निगरानी ब्यूरो को आदेश दिये थे। रांची स्टिंग आपरेशन में कांग्रेस के सावना लकड़ा, भाजपा के उमाशंकर अकेला, झामुमो के साइमन मरांडी और टेकलाल महतो समेत कुल छह विधायकों को शामिल दिखाया गया था। निगरानी ने इस मामले में न्यायालय में पेश जांच की स्थिति से जुड़ी रिपोर्ट में कहा था कि स्टिंग से जुड़ी सीडी अहमदाबाद की अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेजी गयी थी लेकिन अबतक उसकी रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इसी प्रकार के मार्च 2012 के राज्यसभा चुनाव से जुड़े मामले की जांच पहले ही सीबीआई को सौंपी जा चुकी है। पिछले वर्ष मार्च में होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में मतदान के दिन ही रांची के नामकुम में एक निर्दलीय प्रत्याशी के भाई की गाड़ी से दो करोड़, 15 लाख रुपये नकद बरामद किये गये थे जिसके बाद विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और फिर से उन दो सीटों के लिए मई में चुनाव कराये गये थे।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:49 PM
लगातार पांचवी बार बीजद अध्यक्ष चुने गये नवीन पटनायक

भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज निर्विरोध रूप से लगातार पांचवी बार सत्तारुढ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष चुने गये। राज्य के पीठासीन अधिकारी प्रभात त्रिपाठी और बीजद के व्हिप नें कहा, ‘अध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं कराया।’ त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन पत्रों की छानबीन कल हुई और पार्टी ने अपने अध्यक्ष पद के लिये पटनायक के नाम की औपचारिक घोषणा की है। गौरतलब है कि वर्ष 1997 में पिता बीजू पटनायक के निधन के बाद नवीन ने बीजद का गठन किया और पार्टी में हर तीन साल के बाद चुनाव होते हैं। इस मौके पर नवीन ने कहा, ‘मुझे पांचवी बार बीजद का अध्यक्ष चुनने के लिये मैं सभी का आभारी हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों का विश्वास और भरोसा हासिल किया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवीन ने नौ उपाध्यक्षों के साथ 81 सदस्यीय कार्यपालक समिति की घोषणा की। पहले उपाध्यक्षों की संख्या चार थी। इनके अलावा 10 महासचिव और 10 सचिव होंगे। नये उपाध्यक्ष हैं : कालांडी बेहरा, कलपतरू दास, रघुनाथ मोहंती और एस एन पात्रो। लाल बिहारी हिमिरिका को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:50 PM
एयरसेल ने शुरू की मुफ्त रोमिंग सेवा

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली एयरसेल ने आज एक ऐसा प्लान पेश किया जिसके तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त रोमिंग सेवाओं की पेशकश की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘वन नेशन, वन रेट’ के तहत वायस, एसएमएस और डाटा के लिए एयरसेल के नेटवर्क पर होम सर्किल और रोमिंग में एक ही दर की पेशकश की गई है। कंपनी ने कहा, ‘रोमिंग पर आने वाली काल्स एयरसेल नेटवर्क पर नि:शुल्क होंगी।’ दिल्ली में एयरसेल के ग्राहक 39 रुपये में यह सेवा ले सकते हैं, जबकि मुंबई में उपभोक्ताओं को इस सेवा के लिए 32 रुपये का भुगतान करना होगा।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:51 PM
नूरिया के खिलाफ बनता है लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला : उच्च न्यायालय

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि प्रवासी भारतीय ब्यूटीशियन नूरिया हवेलीवाला के खिलाफ प्रथम दृष्टया लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला बनता है। नूरिया को शराब पीकर गाड़ी चलाने के 2010 के एक मामले में दोषी ठहराया गया है। न्यायमूर्ति ए एम थिप्से ने हवेलीवाला की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होने कहा कि हवेलीवाला के खिलाफ मामले को मजबूत बनाने के लिए अभियोजन को उस कार चालक की भी गवाही लेनी चाहिए थी जिसके वाहन को इस ब्यूटीशियन के एसयूवी ने सबसे पहले टक्कर मारी थी। अदालत ने कहा, ‘सभी चार चश्मदीद गवाह पुलिसकर्मी हैं। टैक्सी चालक एक स्वतंत्र गवाह हो सकता था। उसकी जांच नहीं करने की क्या वजह है। उससे दुर्घटना की सत्यता और स्थापित हो सकती थी।’ नूरिया हवेलीवाला ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। निचली अदालत ने गैर इरादतन हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (दो) के तहत नूरिया को दोषी ठहराया है। अदालत ने उसे पांच साल की सजा सुनायी है। न्यायमूर्ति थिप्से ने कहा कि यह मानते हुए कि 304 (दो) नहीं बनता है, प्रथम दृष्टया 304 (एक) (लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला) बनता है। उन्होंने कहा कि वह इस पर गौर करेंगे कि इनमें कौन सी धारा लागू होता है। यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। धारा 304 (एक) के तहत अभियुक्त को दो साल तक की सजा हो सकती है। अभियोजन के अनुसार 30 जनवरी 2010 को नूरिया ने अपनी गाड़ी से छह लोगों को कुचल दिया था, जिनमें दो की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। जांच में पता लगा कि नूरिया नशे में गाड़ी चला रही थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में अतिरिक्त लोक अभियोजक उषा केजरीवाल ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि सरकार ने नूरिया को मादक पदार्थ संबंधी कानून से बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। अदालत में कल भी इसकी सुनवाई जारी रहेगी।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:52 PM
हर सभा में जल्द आहत महसूस करने वाले लोग मौजूद होते हैं : जीत थायिल

जयपुर। बुकर पुरस्कार के लिए मनोनीत लेखक जीत थायिल ने आज कहा कि हर सभा में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बहुत जल्दी आहत महसूस करने लगते हैं। पिछले साल जयपुर साहित्य उत्सव में उन्होंने सलमान रश्दी की प्रतिबंधित पुस्तक के अंश पढकर विवाद को जन्म दिया था। थायिल ने यहां साहित्य उत्सव में ‘विद्रोही राज्य’ नामक सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है (विशेषकर यहां) हर सभा में कुछ ऐसे लोगों का दल होता है जो किसी ऐसे वाक्य या मुद्रा की तलाश में लगे रहते हैं, जिससे वे आहत हो सकें। यह विद्रोहियों के विचार को हल्का करने वाली बात है।’ सत्र के विषय की भावना के अनुरूप जब लेखक को उनकी पहली पुस्तक ‘नार्कोपोलिस के वाचन के लिए आमंत्रित किया गया, तो उन्होंने एक ऐसे खंड को पढना पसंद किया, जिसमें हिन्दी में अशालीन शब्दों की भरमार थी।’ वाचन से पहले उन्होंने चेतावनी के स्वर में कहा, ‘मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जो आहत महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह मेरी पुस्तक में एक चरित्र द्वारा कही गयी बात है।’ उन्होंने कहा कि इसमें एक ऐसा शब्द है। जो मुंबई में आमतौर पर सुनने को मिल जाता है, लेकिन अंग्रेज़ी साहित्य में वह प्राय: नहीं मिल पाता है। उनके वाचन के बाद श्रोताओं द्वारा उनके लेखन की सराहना करने पर थायिल ने उनको धन्यवाद दिया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:52 PM
अरब लेखकों पर पाबंदी लगाने के प्रयास की आलोचना

जयपुर। जयपुर साहित्य महोत्सव के आखिरी दिन आज सेंसरशिप का मुद्दा छाया रहा और अरब जगत के लेखकों ने पाबंदी लगाने के प्रयास का विश्लेषण किया। लेखकों ने इसके साथ ही सलमान रश्दी की ‘सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर हुए हंगामे पर भी चर्चा की। फ्रांसीसी भाषा में लिखने वाले मोरक्को के लेखक ताहर बेन जेलौन ने लेखकों पर पाबंदी लगाने के प्रयास की आलोचना की। जेलौन ने ‘मैप्स आफ लव एंड हेट : नेशनलिज्म एंड अरब लिटरेचर’ विषय पर चर्चा में कहा, ‘उन्हें परेशानी वास्तविकता से नहीं बल्कि इससे है कि वास्तविकता दिखायी गई है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा समय आता है जब काल्पनिकता से भरा साहित्य वास्तविकता से अधिक खतरनाक लगता है। सलमान रश्दी की उन लोगों ने निंदा की जिन्होंने ‘सैटेनिक वर्सेज’ पढा ही नहीं था।’ जेलौन ने कहा कि पुस्तक काल्पनिक थी, ‘जब आपको हंसने दिया जाता है तो लोग कांप उठते हैं। हंसी धर्म का शत्रु है।’ मिस्र की लेखक अहदफ सैफ ने लोगों का आह्वान किया कि वे लेखकों पर होने वाले ऐसे हमलों में राजनीतिक अवसरवाद की भूमिका समझें। उन्होंने कहा, ‘अयातुल्ला खमैनी ने समझा कि ‘सैटेनिक वर्सेज’ की आलोचना से उस समय समर्थन जुटाया जा सकेगा। जो लोग नाराजगी जता रहे थे, उन लोगों ने उसे कभी पढा ही नहीं था।’

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:53 PM
महिला लेखिकाओं का मानना
संघर्ष के बिना नहीं मिल सकते अधिकार आधी आबादी को

जयपुर। जयपुर साहित्य महोत्सव में आज महिला लेखिकाओं ने कहा कि यदि आधी आबादी को अपने अधिकार चाहिए तो उसे लड़ना ही पड़ेगा। संघर्ष के बिना उसे इसकी उम्मीद त्याग देनी चाहिए। महिलाओं पर केंद्रित एक सत्र में पैनल में मौजूद सभी महिला प्रतिभागियों ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को छीनने के लिए लड़ाई लड़नी होगी तथा उन्हें संघर्ष के बिना इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए। इस सत्र में स्त्री-पुरूषों की भूमिका, प्रतिबंध और परिभाषा पर विचार विमर्श किया गया। राजस्थान की पहली महिला जेल अधीक्षक और कवयित्री प्रीता भार्गव ने आज यहां कहा, ‘आपको जिस चीज की आकांक्षा है उसे पाने के लिए आपको लड़ना पड़ेगा। महिलाओं को समाज से अपना हिस्सा लेने के लिए संघर्ष करना चाहिए।’ ऐसी ही भावनाओं को जाहिर करते हुए लेखिका लता शर्मा ने महिलाओं से अनुरोध किया कि वे समाज से अपने अधिकार छीन लें। उन्होंने कहा कि समाज ने महिलाओं सहित सभी को यह स्वीकार करने के तैयार कर लिया है कि महिलाओं का दर्जा पुरूषों से कमतर है। ‘स्त्री होकर सवाल करती हो’ शीर्षक सत्र में लता ने आज यहां कहा, ‘अधिकार किसी को ऐसे ही नहीं मिल जाते। आपको लड़कर और छीनकर अपने अधिकार लेने होते हैं।’ शर्मा की रचनाओं का कई भाषा में अनुवाद हो चुका है। कहानी लेखक दुष्यंत ने सत्र का संचालन करते हुए कहा कि महिलाएं ही एकमात्र ऐसा उत्पीड़ित समुदाय हैं जो अपने उत्पीड़कों के साथ बेहद नजदीकी संबंध रखते हुए जीवन बसर करता है। महिलाएं क्या पहनें और क्या करें, इस बारे में पुरूष और समाज के सवाल करने के अधिकार पर समाज सेविका सुशीला शिवरान ने प्रश्नचिन्ह लगाया।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:54 PM
तेलंगाना के बारे में प्रधानमंत्री स्पष्ट करें स्थिति : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आज मांग की कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में वह स्पष्ट करें कि उनकी सरकार अब इसके पक्ष में है या नहीं और अगर है तो ऐसा कब तक होने जा रहा है। तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में संसद में सरकार की ओर से विधेयक लाने की स्थिति में उसे पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने नौ दिसंबर 2009 को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की थी लेकिन कांग्रेस में आपसी विरोध के चलते उस निर्णय को 23 दिसंबर को बदल दिया गया। भाजपा प्रवक्ता राजनाथ सिंह ने भी आज हैदराबाद में इस विषय पर प्रधानमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना क्षेत्र की जनता पिछले 25 साल से अलग राज्य के लिए संघर्ष कर रही है और भाजपा का मानना है कि अलग तेलंगाना राज्य बनना चाहिए। सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह इस मुद्दे पर टाल-मटोल का रूख त्याग कर बयान दें कि पृथक तेलंगाना राज्य कब बनेगा। सीतारमण ने यहां कहा कि आंध्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों और सांसदों के तेलंगाना मुद्दे पर बंटे होने के कारण केन्द्र निर्णय को टाल रहा है जिससे प्रदेश घोर अराजकता का शिकार हो गया है और कानून व्यवस्था वहां पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

Dark Saint Alaick
28-01-2013, 11:58 PM
शिंदे, चिदम्बरम के खिलाफ ‘ठगने’ के आरोप की जांच के आदेश

हैदराबाद। एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने आंध्र प्रदेश पुलिस को इस आरोप की जांच करने का आदेश दिया कि केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनके पूर्ववर्ती पी चिदम्बरम ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर अपने बयानों से तेलंगाना की जनता को ठगा है । पृथक राज्य के गठन को लेकर तेलंगाना में लोग उद्वेलित हैं। रंगारेड्डी जिले के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट यू डी दुर्गा प्रसार ने पुलिस को इस आरोप की जांच करने का निर्देश दिया कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने तेलंगाना की जनता को ठगा है और उन्होंने 14 फरवरी तक यथास्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। तेलंगाना जूनियर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार ने दोनों मंत्रियों पर यह आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि अदालत पुलिस को आईपीसी की धारा 420 के तहत इस मामले की जांच का आदेश दे। गत 28 दिसंबर को तेलंगाना मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के बाद शिंदे ने कहा था कि इस लंबित मामले पर एक माह में निर्णय लिया जाएगा। आज यह समय सीमा समाप्त होने से पहले ही गृहमंत्री ने कल कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर अंतिम निर्णय तक पहुंचने में और वक्त लगेगा क्योंकि विचार विमर्श की प्रक्रिया अभी चल रही है। वर्ष 2009 में नौ दिसंबर को तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने घोषणा की थी कि तेलंगाना राज्य के गठन की प्रक्रिया राज्य विधानसभा में प्रस्ताव लाने के साथ शुरू की जाएगी। लेकिन राज्य के प्रस्तावित विभाजन के खिलाफ तटीय आंध्रप्रदेश एवं रायलसीमा क्षेत्रों में विरोध होने पर चिदम्बरम ने 23 दिसंबर, 2009 को कहा था, ‘सात दिसंबर को सभी दलों की बैठक में तेलंगाना पर सहमति बनी थी। लेकिन स्थिति अब बदल गयी है। केंद्र निर्णय पर पहुंचने से पहले सभी विचारों पर गौर करना चाहती है। शांति एवं अमन कायम रखा जाए।’ इसी बीच साइबराबाद के पुलिस आयुक्त चौधरी द्वारका तिरूमाला राव ने कहा कि उन्हें अदालत का आदेश नहीं मिला है। जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज करेगी, पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पहले हमें आदेश की प्रति पढनी है और तद्नुसार कार्रवाई करनी है।’ इसी बीच तेलंगाना और तेलंगाना आंदोलन के केंद्र रहे हैदराबाद में लोगों में गुस्सा बढता जा रहा है क्योंकि 36 घंटे के समर दीक्षा अभियान के दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वायंट एक्शन कमेटी के कई सदस्यों को तब हिरासत में ले लिया गया जब उन्होंने पृथक तेलंगाना की मांग को लेकर इंदिरा पार्क से गन पार्क तक विरोध मार्च निकालने की कोशिश की। उधर वारंगल में काकतिया विश्वविद्यालय के तेलंगाना समर्थक छात्रों ने कुलपति के चेम्बर में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की और आत्मदाह की धमकी दी। लेकिन प्रदर्शन के दौरान कुलपति अपने कार्यालय में नहीं थे। कल इस बात का संकेत मिल गया था कि इस मुद्दे पर और विलंब हो सकता है, जब कांग्रेस महासचिव और आंध्रप्रदश्ो के पार्टी मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हमें आंध्र प्रदेश के तीनों क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं से और विचार विमर्श करने की जरूरत है। उसके लिए हम उन्हें यहां (दिल्ली) बुलायेंगे।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:00 AM
भाजपा सत्ता में आयेगी तब न प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उममीदवार के रूप में पेश किये जाने की मांग संबंधी यशवंत सिन्हा की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आयेगी क्योंकि विपक्षी पार्टी के सत्ता में आने की दूर दूर तक कोई उम्मीद नहीं है । पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह भाजपा का अंदरूनी मामला है कि वह किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये, लेकिन उनकी पार्टी से कोई प्रधानमंत्री तब बनेगा जब भाजपा को संसद में बहुमत मिलेगा और इसकी संभावना दूर दूर तक नजर नहीं आती।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि संगठन के कार्यकर्ता और देश की जनता दोनों नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री के बीच अतरंग मुलाकात के दूसरे दिन सिन्हा ने यहां मोदी की पैरवी करते हुए दावा किया, ‘मोदी को अगर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाता है तो उससे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा चुनावी लाभ मिलेगा।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:01 AM
आंध्र प्रदेश में एक अदालत के आदेश पर कांग्रेस ने टिपपणी नहीं की

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आंध्र प्रदेश की एक निचली अदालत के उस आदेश को कोई खास तवज्जो नहीं दी जिसमें अदालत ने इस बात की जांच करने का आदेश दिया है कि क्या पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्रियों सुशील कुमार शिंदे और पी चिदंबरम ने अपने बयानों से तेलंगाना क्षेत्र के लोगों को घोखा दिया है । पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस पार्टी अदालत के आदेशों पर कभी टिप्पणी नहीं करती । हम किसी भी अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं ... केन्द्रीय मंत्रियों ने ऐसा कुछ नहीं कहा है जो आपत्तिजनक हो।’ अल्वी ने केंद्र सरकार और कांग्रेस द्वारा इस जटिल मुद्दे के समाधान के लिए कुछ और वक्त लिये जाने को उचित ठहराने का प्रयास करते हुए कहा कि अगर सरकार कुछ और नेताओं से विचार विमर्श करना चाह रही है तो इसमें कुछ गलत नहीं है । उन्होंने कहा कि तेलंगाना का मुद्दा बहुत ही संवेदनशील और भावनात्मक है और अगर सरकार इस मामले में कुछ और दिन ले रही है तो इसमें गलत क्या है । अगर दो एक दिन विलंब हो जायेगा तो कोई हर्ज नहीं होगा । सभी की राय लेकर उचित फैसला होगा । हैदराबाद से प्राप्त खबर के मुताबिक एक स्थानीय अदालत ने आज पुलिस को इन आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया कि क्या केन्द्रीय मंत्रियों सुशील कुमार शिंदे एवं पी चिदंबरम ने अलग राज्य का गठन करने के मुद्दे पर अपने बयान के जरिये तेलंगाना क्षेत्र के लोगों के साथ ‘छल’ किया है ।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:02 AM
फ्रांस के नेतृत्व में सैनिकों ने टिम्बकटू को घेरा
आतंकवादियों ने पांडुलिपियां जलाईं

बमाको (माली)। अफ्रीकी देश माली में आतंकवादियों के खिलाफ फ्रांस के नेतृत्व में चलाए जा रहे सैन्य अभियान के क्रम में आज सैनिकों ने मरूस्थलीय शहर टिम्बकटू को घेर लिया। दूसरी ओर चरमपंथियों ने कई बेशकीमती प्राचीप पांडुलिपियों को आग के हवाले कर दिया। माली के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘हमने टिम्बटूक में हवाई अड्डे पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। हमें किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।’ फ्रांसीसी सेना के प्रवक्ता कर्नल थेरी बुरखर्द ने बताया कि सैनिकों ने नाइजर नदी से लगे इलाकों पर 48 घंटे के भीतर ही कब्जा कर लिया। पिछले कुछ दिनों से फ्रांस जमीनी और हवाई स्तर से माली में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहा है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:04 AM
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में डाक्टर गिरफ्तार

महेंद्रगढ (हरियाणा)। हरियाणा के महेंद्रगढ के धनोंदा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक डाक्टर को गिरफ्तार किया गया है। डाक्टर अमरदीप को 25 साल की एक महिला से 19 जनवरी को कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर गिरफ्तार किया गया। यौन उत्पीडन, आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोककर रखने का मामला दर्ज करने वाली पुलिस ने कल आरोपी को महेंद्रगढ के एक न्यायाधीश के सामने पेश किया। अदालत ने उसे जमानत दे दी। पुलिस ने आज कहा कि जब यह गर्भवती महिला अपनी सास के साथ जांच के लिए स्वास्थ्य पहुंची तो उसे एक डाक्टर द्वारा एक कमरे के अंदर ले जाकर एक मेज पर लिटाया गया। इस डाक्टर ने कमरे को अंदर से बंद करके महिला का यौन उत्पीडन करने का प्रयास किया। हालांकि महिला मुश्किल से उसके चंगुल से छूटकर आई और उसने शिकायत दर्ज कराई। आरोपी डाक्टर कई दिन तक फरार रहा और उसे पुलिस ने कल गिरफ्तार किया।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:04 AM
चौटाला मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेगी हरियाणा कांग्रेस

चंडीगढ। हरियाणा में कांग्रेस ने आज दावा किया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे तथा अन्य को कारावास के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेगी क्योंकि ‘वह कभी इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं रही है।’ हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता रणसिंह मान ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से पहले संयम बरता और इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया नरम थी। उन्होंने कहा कि हालांकि अगर कोई इसे अन्यथा लेता है तो यह उसकी भूल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार इंडियन नेशनल लोकदल के गलत सूचना पर आधारित अभियान पर गौर किये बगैर जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:06 AM
टीआरएस प्रमुख ने तेलंगाना मुद्दे को लेकर केंद्र व कांग्रेस की आलोचना की

हैदराबाद। अलग तेलंगाना की मांग के संबंध में अनुकूल फैसला नहीं आने के बाद सत्तारूढ कांग्रेस पर बरसते हुए टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने आज आरोप लगाया कि केंद्र को क्षेत्र के लोगों के लिए बुनियादी चिंता भी नहीं है। राव ने 36 घंटों के ‘समर दीक्षा’ विरोध के समाप्त होने पर आज शाम कहा, ‘तेलंगाना की मांग 1966 से ही है। यह मांग लगातार की जाती रही है। वे और क्या आगे विचार विमर्श करेंगे? कोई फैसला करने के लिए कितनी समितियां, बैठकें आयोजित की गयी हैं?’ राव के इस बयान के एक दिन पहले ही केंद्र और कांग्रेस ने तेलंगाना मुद्दे पर फैसला टाल दिया था और कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय के लिए और विचार विमर्श की आवश्यकता है जिसमें कुछ और समय लगेगा। राव ने कांग्रेस पर बरसते हुए दावा किया, ‘केंद्र को लोगों की चिंता नहीं है। हमने यहां 40 से अधिक दिनों की हड़ताल की, अगर वैसी हड़ताल कहीं और होती ... फिर भी केंद्र पर कोई असर नहीं हुआ। क्या यह सही लोकतंत्र है? ... पंडित नेहरू से सोनिया तक कांग्रेस नेतृत्व की तीन पीढियों ने तेलंगाना के साथ छल किया है।’ राव ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर चर्चा के लिए हाल में दिल्ली बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के विलय की भी पेशकश की लेकिन कांग्रेस ने अलग राज्य की मांग स्वीकार नहीं की। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र के दौरान हजारों लोग ‘चलो विधानसभा’ जैसा व्यापक विरोध करेंगे। भविष्य की रणनीति के बारे में राव ने कहा कि तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमिटी अपने घटकों के साथ विचार विमर्श करने के बाद भविष्य की योजना तैयार करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:13 AM
मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने के
यशवंत सिन्हा के बयान से जदयू नाराज

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित किये जाने के लिए हो रहे प्रयासों से नाराजगी जताते हुए जदयू ने आज सीधे तौर पर भाजपा से कहा कि गठबंधन बहुत मुश्किल से बनते हैं। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने पीटीआई से कहा, ‘गठबंधन बहुत मुश्किल से बनते हैं और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा का बयान गठबंधन के संदर्भ में अनावश्यक है।’ इससे पूर्व सिन्हा ने आज मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की खुलकर वकालत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को बड़े स्तर पर फायदा होगा। सिन्हा की मांग के संबंध में जदयू की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘आपको यह बात भाजपा के अध्यक्ष या प्रवक्ता से पूछनी चाहिए। भाजपा की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है इसलिए इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।’ यादव ने कहा, ‘हम पहले भी गठबंधन चलाते थे। अब मेरे उपर राजग में जिम्मेदारी है और मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि गठबंधन बहुत कठिनाई से बनते हैं।’ इससे पहले जदयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने यशवंत सिन्हा की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि यह उनकी निजी राय है और उनकी पार्टी भाजपा के आधिकारिक रुख का इंतजार करेगी। तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस विषय में हमें जो भी कहना था वह हमारे नेता नीतीश कुमार पहले ही भाजपा को बता चुके हैं। वह इस बारे में पहले ही साफ कर चुके हैं कि किस तरह का व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार होना चाहिए। इसलिए गेंद भाजपा के पाले में है।’ मोदी के साथ मंच साझा करने और उनके बिहार में प्रचार करने से आपत्ति रखने वाले नीतीश ने कुछ समय पहले भाजपा को स्पष्ट संकेत दिया था कि कट्टर हिंदुत्व छवि वाले गुजरात के मुख्यमंत्री को जदयू प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर मंजूर नहीं करेगी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा था कि इस पद के लिए राजग का उम्मीदवार ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष हो और सभी को स्वीकार्य हो।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:14 AM
ममता का बुद्धदेब पर जवाबी हमला

सिलिगुड़ी। पश्चिम बंगाल में मेलों और उत्सवों पर सार्वजनिक राशि का ‘गैरजरूरी’ खर्च करने के लिए माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बुद्धदेब भट्टाचार्य द्वारा तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना किए जाने के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ऐसा करती रहेगी क्योंकि इससे विभिन्न लोगों को आजीविका मिलती है। ममता ने कहा, ‘जब मैं यहां आ रही थी, मुकुल राय ने मुझसे कहा कि कल एक बैठक में किसी व्यक्ति ने कहा कि सरकार के पास पैसे नहीं हैं, लेकिन यह मेलों और उत्सवों का आयोजन कर रही है। मैंने मुकुल से कहा कि वह उन लोगों से कहें कि हमें क्या करना चाहिए ... क्या हमें श्राद्ध कार्यक्रम करना चाहिए या गिद्धों का डेरा बनाना चाहिए?’ उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘उन्होंने (माकपा) सभी पैसे दूसरी जगह खर्च कर दिए और इसका उपयोग अपने कैडरों को पैसे देने के लिए किया। अगर मैं किसी उत्सव का आयोजन करती हूं, तो इसमें क्या गलत है? पहले भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, लेकिन वे कार्यक्रम जीवंत नहीं थे। हम जिन उत्सवों का आयोजन कर रहे हैं, उनमें जीवन है।’ ममता के बयान के एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार मेलों और उत्सवों पर सार्वजनिक राशि का ‘गैरजरूरी’ खर्च कर रही है। ममता ने कहा कि ऐसे मेलों और उत्सवों से कलाकारों और लघु उद्योगों से जुड़े लोगों को आजीविका मिलती है। ‘उत्सवों से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढावा मिलता है क्योंकि इनमें कई लोग अपने उत्पाद बेचने आते हैं।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:16 AM
श्रम मंत्री एवं उनके निजी सहायक पर लगे रिश्वत के आरोप

भोपाल। औद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्यालय जबलपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन मुनिराज सिंह की पत्नी रंजना सिंह ने राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री जगन्नाथ सिंह एवं उनके निजी सहायक सोबरन सिंह पर उनके बीमार पति का सतना अथवा रीवा तबादला करने के लिए पचास हजार रूपये की रिश्वत देने के बावजूद तबादला नहीं करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट टास्क फोर्स अध्यक्ष शिव सिंह ने कल रीवा में संवाददाताओं के सामने मुनिराज की पत्नी रंजना का वह शिकायती पत्र पेश किया, जो उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, राज्यपाल रामनरेश यादव एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजकर उनसे परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि ह्म्दय, किडनी एवं मधुमेह से पीड़ित अपने पति मुनिराज के जबलपुर से सतना अथवा रीवा तबादले के लिए रंजना श्रम मंत्री जगन्नाथ सिंह से जून 2012 में मिली थीं। रंजना के शिकायती पत्र में कहा गया है कि मंत्री के आश्वासन पर वह उनके निजी सहायक सोबरन सिंह से भी मिलीं तथा दो मुलाकातों और टेलीफोन पर चर्चा के बाद सोबरन ने उन्हें कटनी में पदस्थ श्रम निरीक्षक अरूण पाण्डे के भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 31914636674 में पचास हजार रूपये जमा कराने को कहा। रंजना ने अपनी इस शिकायत में कहा है कि जून 2012 में ही उनके द्वारा यह रकम जमा कराने के बावजूद उनके पति का तबादला नहीं किया गया। जब उन्होंने पाण्डे के खाते में जमा रकम वापस मांगी, तो पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी गई। श्रम मंत्री सिंह ने इन आरोपो को निराधार एवं राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये आरोप तर्क से परे हैं। यदि मुझे रिश्वत लेनी होती, तो मैं किसी और के बैंक खाते में राशि जमा कराने को क्यों कहता। चूंकि मुनिराज गड़बड़ियों के आरोपों का सामना कर रहे हैं, इसलिए उनका तबादला संभव नहीं है। उधर, उनके निजी सहायक सोबरन सिंह ने रिश्वत संबंधी आरोपों को मिथ्या एवं बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मुनिराज सिंह के तबादले के लिए उनसे बात हुई थी, लेकिन संबंधित को बता दिया गया था कि यह तबादला नहीं हो सकता। उन्होने उन पर लगे आरोपों की सच्चाई से मंत्री जगन्नाथ सिंह को अवगत करा दिया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:16 AM
पाकिस्तानी नागरिक की वीजा अवधि बढाने पर अदालत ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने आज केंद्र से इस बात का स्पष्टीकरण मांगा कि यहां आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के एक नागरिक की वीजा अवधि एक साल के लंबे वक्त के लिये क्यों बढायी गयी। न्यायालय को पहले यह सूचित किया गया था कि पाकिस्तानी नागरिक वसीम-उर-रहमान शाह की वीजा अवधि को सिर्फ 45 दिनों के लिये बढाया जायेगा ताकि उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच हो सके। हालांकि आज न्यायालय को यह बताया गया कि शाह की वीजा अवधि एक साल के लिये बढायी गयी है। न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति ए पी भंगेल की खंडपीठ ने भंडूप स्थित हजरत ख्वाजा मंसुरुल हसन शाह कुतुबुल औलिया की दरगाह के संरक्षकों की याचिका पर सुनवायी कर रही थी। दरगाह के संरक्षकों और शाह के बीच जमीन के मामले पर विवाद चल रहा है। शाह दरगाह के संस्थापक के पौत्र हैं। न्यायालय ने कहा, ‘न्यायालय ने नौ दिसंबर 2012 को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का बयान दर्ज किया जिसमें कहा गया कि लंबित आपराधिक मामलों के कारण शाह की वीजा अवधि 45 दिनों के लिये बढायी गयी। लेकिन आज हमें बताया गया कि इसे एक साल के लिये बढाया गया।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:17 AM
ब्रिटेन में आम आदमी पार्टी की शाखा शुरू

लंदन। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) की ब्रिटेन में शाखा शुरू की गई है। एएपी की ब्रिटिश शाखा की शुरुआत 26 जनवरी को देशभक्ति के गीतों और 15 सूत्री शपथ के साथ हुई। इसे मध्य लंदन के टाविस्टॉक स्क्वायर पर शुरू किया गया है। ब्रिटेन में एएपी के संयोजक राज रेदिज गिल ने कहा, ‘शपथ का हर एक शब्द हमारी उस प्रतिबद्धता को जताता है कि हम भारत में बदलाव देखना चाहते हैं।’ एएपी की शाखा शुरू होने के मौके पर लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम, ग्लास्गो और मिल्टन केयंस के कई प्रवासी भारतीय एवं पर्यटक मौजूद थे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:19 AM
रिजर्व बैंक ने ब्याज दर कटौती में गिनाई मुश्किलें, पर विकल्प खुला रखा

मुंबई। रिजर्व बैंक ने उंची मुद्रास्फीति तथा चालू खाते के बढते घाटे (सीएडी) का हवाला देते हुए मौद्रिक नीति की कल होने वाली समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मुश्किलें गिनाईं हैं। हालांकि, शीर्ष बैंक ने यह कहकर विकल्प खुला भी रखा है कि सुधारों को बढाने की दिशा में सरकार के हाल के कदमों को देखते हुये आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर ज्यादा गौर करना संभव होगा। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा की पूर्व संध्या पर वृहत आर्थिक तथा मौद्रिक विकास पर अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘ऐसे माहौल में जहां उंची मुद्रास्फीति, चालू खाते का बढता घाटा और राजकोषीय घाटे के जोखिम बरकरार है, मौजूदा आर्थिक सुस्ती के माहौल के पीछे गैरमौद्रिक कारकों की वजह ही ज्यादा है, ऐसे में समर्थनकारी मौद्रिक नीति की दिशा में कदम उठाने में कई तरह की अड़चनों हैं।’ हालांकि केंद्रीय बैंक ने यह कहकर विकल्प खुला रखा है कि सरकार आर्थिक सुधार को बढाने की दिशा में कदम उठा रही है, ऐसे में मौद्रिक नीति में आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर गौर करना संभव होगा। मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही समीक्षा से पूर्व केंद्रीय बैंक का यह बयान ऐसे समय आया है जब सरकार तथा उद्योग जगत आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये नीतिगत ब्याज दरों में कटौती को लेकर टकटकी लगाये हुए है। इधर, रिजर्व बैंक के पेशेवर अनुमान सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.6 प्रतिशत से कम कर 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही अगले वित्त वर्ष के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को पूर्व के 6.6 प्रतिशत से कम कर 6.5 प्रतिशत किया गया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:19 AM
नौसेना की 120 बहुउद्देश्यीय हेलीकाप्टर के लिए निविदा जारी करने की योजना

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 120 बहुउद्देश्यीय हेलीकाप्टर खरीदने के लिए निविदा जारी करने की योजना बनाई है जिसकी लागत 35,000 करोड़ रूपये होने का अनुमान है। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि नौसेना ने हाल ही में इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए वैश्विक आग्रह जारी किया है और नौसेना के लिए 120 से अधिक बहुउद्देश्यीय हेलीकाप्टर खरीदने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि नौसेना ने हाल ही में वैश्विक हेलीकाप्टर कंपनियों से इस श्रेणी में अपने उत्पाद के बारे में जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया है और भविष्य में इस संबंध में वैश्विक प्रस्ताव जारी करने की योजना बनाई है। नौसेना इन बहुउद्देश्यीय हेलकाप्टरों की खरीद पनडुब्बी निरोधक कार्यो, विशेष बलों के अभियान और सतह पर युद्ध अभियान के मकसद से करने की योजना बनाई है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:20 AM
पिता-पुत्र ने साथ मिलकर विमान उड़ाया, इतिहास रचा

वड़ोदरा। वायुसेना में दो पायलटों- पिता एवं पुत्र ने आज एएन-32 विमान उड़ाकर परिवार के लिए एक इतिहास रचा जिसमें लगातार तीन पीढियां वायुसेना में हैं। गुजरात के वडोदरा में वायुसेना स्टेशन पर एयर आॅफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आर एस सोढी और उनके बेटे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंगद सोढी ने यहां से विमान उड़ाया। अंगद फिलहाल आगरा वायुसेना स्टेशन पर स्क्वाड्रन 12 में तैनात हैं। आर एस सोढी चंडीगढ के रहने वाले हैं और उनके परिवार की तीन पीढियां वायुसेना में रह चुकी हैं। अंगद के दादा 85 वर्षीय भूपेंदर सिंह सोढी सेवानिवृत विग कमांडर हैं। वह नवंबर 1949 में प्रशासन एवं कानूनी शाखा में जुड़े थे। भूपेंदर सिंह के दोनों बेटे पिता के पदच्हिनों पर चलते हुए वायुसेना में शामिल हुए। भूपेंदर सिंह के बड़े बेटे एयर कोमोडोर पी एस सोढी मेडिकल अधिकारी के रूप में वायुसेना में शामिल हुए और वह जोरहट के 5 वायुसेना अस्पताल में कमांडिंग हैं। छोटे बेटे आर एस सोढी को जून, 1979 में लड़ाकू पायलट के रूप में वायुसेना में कमीशन मिला था। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंगद जून, 2010 में बतौर पायलट वायुसेना में शामिल हुए। भूपेंदर सोढी ने कहा, ‘मैं अपने बेटे और पोते के वायुसेना में शामिल होने से गर्व महसूस कर रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:21 AM
कोडा के सहयोगी को इंडोनेशिया से भारत लाये जाने की संभावना

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के करीबी सहयोगी अनिल बास्तावडे को इंडोनेशिया से भारत लाये जाने की संभावना है। अनिल के खिलाफ धनशोधन के आरोपों पर इंटरपोल (अंतरराष्ट्रीय पुलिस) की ओर से एक नोटिस जारी किये जाने के बाद उन्हें इंडोनेशिया में हिरासत में लिया गया। ऐसी संभावना है कि जांचकर्ताओं का एक दल कल अनिल को लेकर आयेगा और बाद में उन्हें एक विशेष धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) अदालत में पेश करने के लिये रांची भेजा जायेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इंडोनेशिया की एजेंसियों की ओर से हिरासत में लेने की सूचना दी थी। सीबीआई ने ईडी के आग्रह पर अनिल के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। ईडी अनिल के खिलाफ लगे धनशोधन के आरोपों की जांच कर रही है। ईडी कोडा के झारखंड का मुख्यमंत्री रहने के दौरान (सितंबर 2006 से अगस्त 2008) उनके खिलाफ लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के मामले में 48 वर्षीय अनिल को हिरासत में लेना चाहती है। कोडा अभी रांची कारागार में कैद हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:23 AM
शिंदे के खिलाफ मामले में समन जारी करने से पहले साक्ष्य का अवलोकन किया गया

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा और आरएसएस को हिंदू आतंकवाद से जोड़ने वाली केन्द्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे की टिप्पणी पर गृहमंत्री के खिलाफ एक व्यक्ति की ओर से दायर मानहानि मामले में समन जारी करने से पहले उस व्यक्ति के साक्ष्य (प्री समनिंग एविडेंस) दर्ज किए। याचिकाकर्ता वी. पी. कुमार ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अमिताभ रावत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रावत ने केन्द्रीय गृहमंत्री को समन करने के मुद्दे पर बहस के लिए और साथ ही अतिरिक्त साक्ष्य रिकॉर्ड कराने के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की। अदालत ने समन जारी करने से पहले अतिरिक्त साक्ष्य दर्ज (प्री समनिंग ऑफ़ एविडेंस) करने के लिए 13 फरवरी की तारीख मुकर्रर की। अदालत ने याचिकाकर्ता की वकील मोनिका अरोड़ा की दलील सुनने के बाद शिकायतकर्ता को साक्ष्य दर्ज करने को कहा। मोनिका ने दलील दी कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने ‘जान-बूझ कर’ समुदायों के बीच वैमनस्य और नफरत फैलाने के लिए ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की थी। कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शिंदे की टिप्पणी का लक्ष्य 2014 के आम चुनाव में अल्पसंख्यकों के वोटों का ध्रुवीकरण करना था। याचिका में कहा गया है कि बयान की प्रकृति न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि इसमें परोक्ष संकेत और लांछन भी है कि ‘हिंदू धर्म राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है।’ याचिका में कहा गया है कि मंत्री ने ‘‘भगवा शब्द को आतंकवाद के समानार्थी के रूप में उपयोग किया है जो पूरी तरह बेतुका, गलत, अनिष्टकर और अपमानजनक है।’ उल्लेखनीय है कि जयपुर में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा था, ‘... हमें जांच रिपोर्ट मिली है कि आरएसएस हो या भाजपा, उनके प्रशिक्षण शिविर हिंदू आतंकवाद को बढावा दे रहे हैं। हम उनपर सख्त निगाह रख रहे हैं।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:24 AM
छत्तीसगढ में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ बना तीसरा मोर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ के 11 दलों ने मिलकर राज्य में तीसरा मोर्चा ‘छत्तीसगढ संयुक्त मोर्चा’ का गठन किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति के सदस्य चितरंजन बख्शी ने आज यहां बताया कि राज्य के 11 दलों छत्तीसगढ स्वाभिमान मंच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढ मुक्ति मोर्चा, नेशनल पीपुल्स पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता दल युनाईटेड, मूल निवासी मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ने मिलकर आज छत्तीसगढ संयुक्त मोर्चा का गठन किया है। बख्शी ने बताया कि सभी दलों ने आज राजधानी रायपुर के सप्रे शाला मौदान में रैली और आमसभा का आयोजन किया तथा एक मंच पर आकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। सभी दलों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगामी फरवरी में सभी दलों के नेताओं की बैठक होगी तथा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार जाएगा। बख्शी ने बताया कि तीसरा मोर्चा में शामिल होने के लिए बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात हुई थी तथा उम्मीद है कि तीसरा मोर्चा को उनका भी साथ मिलेगा। इससे पहले आज सप्रे शाला मैदान में तीसरे मोर्चे के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में खनिज, जल, जंगल, इंसान की लूट में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों दलों के लोग शामिल हैं। राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए विकास की जो बड़ी बातें की जाती है उसका लाभ किसको मिल रहा है यह सबसे बड़ा प्रश्न है। यह लाभ राज्य के संपन्न लोगों को मिल रहा है। नेताओं ने कहा कि नक्सली भय के चलते बस्तर के अंदर बैठकें नहीं हो रही है। राज्य में नक्सली समस्या का हल लड़ाई नहीं बातचीत है। राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करना संयुक्त मोर्चा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:26 AM
कांग्रेस ने आयकर अधिकारियों के बारे में गडकरी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा आयकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को आज दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की । पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गडकरी ने राजस्व विभाग के बारे में जो बयान दिया है वह इंतहाई दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकारी कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करते हैं और जिम्मेदारी निभाते हैं । ऐसा बयान देना अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है । हम इसकी निंदा करते हैं ।’ अल्वी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ने के एक दिन बाद 24 जनवरी को नागपुर में कथित रूप से कहा था कि भाजपा अगर केंद्र की सत्ता में आयी तो उनके पूर्ति समूह के संदिग्ध वित्त पोषण की जांच करने वाले अधिकारियों को कोई नहीं बचा पाएगा । हालांकि गडकरी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने आयकर अधिकारियों को कभी धमकी दी । उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है ।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:44 AM
मायावती के भाई की कंपनियों के कथित संदेहास्पद लेन देने की जांच हो :भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई की कथित कंपनियों द्वारा सैकड़ों करोड़ रूपयों के संदेहास्पद लेन देन की जांच कराने की सरकार से आज मांग की। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि एक अखबार ने आज मायावती के भाई आनंद कुमार की सात कंपनियों द्वारा ऐसे लेन देने का खुलासा किया है जिसके बारे में भाजपा बहुत पहले कहती आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आनंद कुमार की सात कंपनियों ने 2007 से 2012 के बीच कथित रूप से 757 करोड़ रूपए पाए और उस समय मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। सीतारमण ने कहा, ऐसी खबरें हैं कि आनंद कुमार ने अपनी बहन के रसूख का बेजा और अवैध लाभ उठाया है। इसे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए उन्होंने मायावती के भाई की कथित 76 कंपनियों के कारोबार और लेन देन की जांच कराने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बसपा द्वारा संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने के कारण मायावती और उनसे जुड़े लोगों द्वारा बरती गई कथित अनियमितताओें की जांच नहीं कराई जाती है। उन्होंने सवाल किया कि नए खुलासे को देखते हुए आयकर और प्रर्वतन निदेशालय क्या मायावती के भाई की कपंनियों को नोटिस देंगे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:51 AM
ओबामा को मोदी के विकास कार्यो के बारे में बताएंगे भाजपा सदस्य

नई दिल्ली। बराक ओबामा के साथ नाश्ते पर आमंत्रित नौकरशाह से राजनीतिक बने भाजपा के नेता के जे अल्फांस ने आज कहा कि अगर उन्हें अवसर मिला तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो के बारे में बताएंगे। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्फांस ओबामा से मोदी से मुलाकात करने का भी आग्रह करेंगे ‘जिनके कुशल शासन से गुजरात देश का सबसे तेजी से वृद्धि कर रहा राज्य बन गया है।’ देश के आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में गिने जा रहे मोदी को अमेरिका ने 2002 के गुजरात दंगों के बाद वीजा देने से इंकार कर दिया है। अल्फांस को अमेरिका की संसदीय समिति एक ‘मित्र’ के रूप में 61 वें ‘नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वाशिंगटन में सात फरवरी को आयोजित होने वाले इस नाश्ते में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य, अमेरिकी राष्ट्रपति, अन्य राजनीतिक हस्तियां और राजनयिक शामिल होते हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:54 AM
भाजपा ने आशीष नंदी की गिरफ्तारी की मांग की

जम्मू। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के बारे में समाजविज्ञानी आशीष नंदी के विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज मांग की कि लेखक पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाए। भाजपा अनुसूजित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर भगत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एक बुद्धिजीवी लेखक की यह टिप्पणी एक अपराध है और उसके लिए उन पर मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाए।’ भगत ने कहा कि नंदी ने जो कुछ कहा कि उससे देशभर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूजित जनजाति समुदायों का अपमान हुआ है और उनके खिलाफ व्यापक असंतोष एवं नाराजगी है। नंदी ने शनिवार को जयपुर साहित्योत्सव में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ज्यादातर भ्रष्ट लोग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति से होते हैं। इस बयान की बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती समेत कई प्रमुख हस्तियों ने कड़ी निंदा की । उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 12:57 AM
राजिंदर सच्चर ने शीला से मिलकर जल आपूर्ति के निजीकरण पर विरोध दर्ज कराया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिंदर सच्चर ने आज मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मुलाकात की और उनसे पानी के क्षेत्र का निजीकरण नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा। पहले भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके सच्चर ने उनसे कहा कि पानी के वितरण में सार्वजनिक-निजी साझेदारी का गरीब जनता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। सच्चर पानी की आपूर्ति के निजीकरण के सरकार के फैसले का विरोध कर रही ‘जल निजीकरण-व्यावसायीकरण प्रतिरोध समिति’ (डब्ल्यूपीसीआरसी) के संरक्षक हैं। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री ने सच्चर को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि पानी के क्षेत्र के लिए पीपीपी मॉडल के बारे में सच्चर को जानकारी दी जाए। दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में पानी के वितरण के काम में निजी संस्थाओं को शामिल करने के लिए एक पायलट परियोजना को मंजूर किया था।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 01:13 AM
माओवादियों पर खुफिया रिपोर्ट को विधायक ने किया नजरअंदाज

लातेहार (झारखंड) । क्षेत्र में माओवादी गतिविधि संबंधी खुफिया रिपोर्ट को नजरअंदाज करते हुए भाजपा विधायक हरेकृष्ण सिंह लातेहार जिले के पाहलेया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि माओवादियों के पहुंचने से पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि माओवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस ने विधायक और उनके पांच सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया था कि वे उस स्थल पर नहीं जाएं। पुलिस अधिकरी ने गांववालों के हवाले से कहा कि हालांकि सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ गांव गये लेकिन 50-60 माओवादियों के वहां पहुंचने से पहले वह गांव छोड़ आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने खुफिया रिपोर्ट का पालन नहीं करने पर पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन की सिफारिश की है। गांववालों ने पुलिस को बताया कि माओवदियों ने करीब एक घंटे तक उन्हें खोजा। लातेहार जिले में आठ जनवरी को माओवादियों द्वारा 11 सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की हत्या के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी नजर रखी हुई है। माओवादियों ने बीते आठ साल के दौरान राज्य के दो विधायकों महेंद्र प्रसाद सिंह और रमेश सिंह मुंडा तथा झामुमो सांसद सुनील महतो की हत्या की है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 01:31 AM
विवादास्पद टिप्पणी पर नंदी का पुतला फूंका

पटियाला। जाति आधारित एक गैर राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयपुर साहित्य महोत्सव में अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ समाजशास्त्री आशीष नंदी की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। चमार महान सभा सदस्यों ने उनके बयान का विरोध करते हुए दुखनिवारण गुरुद्वारा चौक पर नंदी का पुतला जलाया। संगठन के अध्यक्ष परमजीत कैनथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नंदी जैसे पढे लिखे और समाजशास्त्री ने इस तरह का गैरजिम्मेदार बयान दिया है।’ कैनथ ने कहा, ‘एससी, एसटी और ओबीसी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नंदी को गिरफ्तार किया जाए और पंजाब में एक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 01:33 AM
मोदी बेहतर प्रशासक, राहुल को अभी मौका नहीं मिला : अमर सिंह

मथुरा। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने आज यहां कहा कि मोदी बेहतर प्रशासक है, लेकिन राहुल गांधी को अभी मौका नहीं मिला है। राष्ट्रीय लोकमंच अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि बेशक मोदी एक बेहतर प्रशासक सिद्ध हुए हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि राहुल गांधी को अभी प्रशासनिक क्षमता दिखाने का मौका ही नहीं मिला है। वह अपनी 67 वीं वर्षगांठ पर पूर्व सिने तारिका जया प्रदा के साथ बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले सरकार में कोई पद ग्रहण करें। फिर उनकी क्षमताओं का पता लगेगा। उन्होंने राजनाथ सिंह की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तथा कल्याण सिंह की वापसी पर कहा कि निश्चित ही भाजपा को इन बदलावों का लाभ आगामी लोकसभा चुनावों में मिलेगा। अपनी पार्टी के विलय अथवा समर्थन पर उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी अथवा सांप्रदायिक पार्टी को छोड़कर किसी भी अन्य पार्टी के साथ जा सकते है। उन्हें किसी से कोई परहेज नहीं है। सिंह ने बताया कि अब वे अपना जन्मदिन शहीदों के परिजनों के साथ मना रहे हैं, क्योंकि वे ही सच्चे सेलेब्रिटी है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 01:52 AM
एंटनी ने पश्चिम एशिया के भारतीय बच्चों को भेट किया 'तेजस'

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पश्चिम एशिया के विभिन्न देशों से आए भारतीय मूल के स्कूली बच्चों को स्वदेशी लडाकू विमान तेजस का माडल भेट कर उनका दिल जीत लिया। खाडी देशो मे दक्षिण भारत के राज्यो के लाखो लोग रहते है और 'प्राउड टू बी एन इंडियन' प्रोग्राम के तहत इन बच्चो को भारत के दौरे पर लाया गया है। दक्षिण के प्रमुख टीवी चैनल एशियानेट ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुनकर आए इन बच्चो ने आज रक्षा मंत्रालय में एंटनी से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने उन्हे बताया कि देश के सैनिक कितनी विपरीत परिस्थितियो मे सीमाओ की रक्षा कर रहे है। एंटनी ने चलते समय जब इन बच्चो को लडाकू विमान तेजस का माडल भेट किया तो उनकी खुशी को ठिकाना नहीं रहा। अब भारतीय विमान भले ही असल मे पश्चिम एशिया न पहुंच पाए लेकिन वहां रह रहे बच्चो के दिलो और उनके स्कूल मे यह विमान सदा के लिए बस गया।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 01:55 AM
मनरेगा और बुजुर्ग पेंशन की कमियों से निराश अरुणा ने सोनिया को लिखा पत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की प्रमुख सदस्य अरुणा रॉय ने परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मनरेगा योजना के लिए केंद्र में उचित निगरानी तंत्र नहीं होने पर निराशा जताई है और रोजगार गारंटी मिशन बनाने का सुझाव दोहराया है। उन्होंने बुजुर्गों के लिए पेंशन बढाने के प्रस्ताव पर भी तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। एनएसी की आज हुई बैठक में अरुणा ने सोनिया को ये पत्र सौंपे। उन्होंने अपने पत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के संबंध में कहा है, ‘कानून पारित होने के सात साल बाद भी मनरेगा के बुनियादी तत्वों को अब भी प्रभावी तरीके से अमल में नहीं लाया गया है जिनमें समय पर काम देना और समय पर पूरा पारिश्रमिक देना तथा प्रभावी पारदर्शिता तथा सामाजिक आडिट शामिल हैं।’ अरुणा ने चिंता जताते हुए लिखा है, ‘दुर्भाग्य से नौकरशाही और राजनीतिक विरोधाभास के कारण कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर लगातार प्रतिकूल असर पड़ रहा है। केंद्र में उचित निगरानी और समर्थन तंत्र की कमी के कारण देश के बड़े हिस्सों में कार्यक्रम दिशा से भटक रहा है।’ उन्होंने लिखा है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के क्रियान्वयन को मजबूत करने के तरीके सुझाने के लिहाज से एक कार्यक्रम परामर्श समूह बनाया। इस कवायद के साथ एक रोजगार गारंटी मिशन बनाने की जरूरत है जिसका सचिवालय सिफारिशों पर अमल करने का काम करेगा। मनरेगा जैसी योजनाओं पर लंबे अरसे से अनेक संगठनों के माध्यम से काम कर रहीं अरुणा ने इस योजना के प्रभावों और जरूरत का उल्लेख करते हुए कुछ मामलों का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि राजस्थान में मध्य प्रदेश से लगी सीमा के पास बारन जिले में सहरिया जनजाति के सैकड़ों परिवारों को मनरेगा के तहत रोजगार मिला है जो अमीर जमींदारों के कर्ज में डूब गये थे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 02:20 AM
बलात्कार के मामले में प्रेमी गिरफ्तार

जालंधर। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार का आरोप लगाया है। हादसे के एक हफ्ते बाद लगाये गए इस आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक राजेंद्र शर्मा ने आज यहां बताया कि कल एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उसका प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी 20 जनवरी की रात सिनेमा दिखाने के बहाने उसे घर से ले गया। छावनी की तरफ एक गांव में एक कमरे में ले जा कर उसके साथ दो दोस्तों के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ डीविजन नंबर छह में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा बीस जनवरी को हुआ था। लडकी ने जब विरोध किया तो उसके साथ कथित रूप से मारपीट की गयी और जबरन शराब पिलायी गयी। फिर तीन लोगों ने रात भी उसके साथ कथित रूप बलात्कार किया और सुबह अर्द्ध्र बेहोशी हालत में उसे घर के बाहर फेंक दिया। शर्मा ने बताया कि दो अन्य दोस्तों का नाम अभी प्राथमिकी में दर्ज नहीं की गयी है। पुलिस जांच पडताल कर रही हैं। उनके शामिल होने की पुष्टि के बाद ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले आज लडकी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसका मेडिकल जांच करवायी जाएगी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इसके बाद हैप्पी ने कथित रूप से उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मां बाप के पूछने पर कल शाम 12 कक्षा की पीडित नाबालिग छात्रा ने सारी जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद मामला दर्ज हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 02:21 AM
विवाहित बहन ने प्रेम विवाह किया तो भाइयों ने जान ले ली

मुंगेर। बिहार के खडगपुर थाना अंतर्गत गोबट्टा गांव में एक विवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ दूसरा विवाह किया तो उसके भाइयों ने नाराजगी में आज उसकी पीट-पीटकर जान ले ली और उसके गले में फांसी का फंदा डालकर घर की शहतीर से शव को लटका दिया। खडगपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फूलन देवी की पहली शादी बेलहर थाना अर्न्तगत डोलबंद गांव के गौतम से तीन वर्ष पहले हुयी थी। किन्हीं कारणों से फूलन अपने पति के साथ न रहकर मायके में रहती थी। एक माह पहले फूलन ने लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत डोभाचक गांव के गुड्डू से गुपचुप दूसरा विवाह कर लिया। विवाहित होने के बावजूद गुड्डू के साथ पे्रम विवाह कर लेने के बारे में जानकारी मिलने पर फूलन देवी के भाई शिवकान्त और छोटू बहुत नाराज हुए और उन्होंने आज सुबह उसे पीट-पीटकर मार डाला और उसके गले में फांसी का फंदा डालकर शव को घर की शहतीर से लटका दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से दोनों भाई फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी जारी है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 02:24 AM
भांजी के बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलूर। यहां 25 साल के एक युवक को अपनी चार वर्षीय भांजी का बलात्कार करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय रमनजी को उसकी बहन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। चार वर्षीय बच्ची उसकी बहन की बेटी है। पुलिस के अनुसार जब उसकी बहन खरीददारी करने बाजार गयी थी तब उसने भांजी का बलात्कार किया। वह अपनी बहन के साथ ही रहता है। वह बृहत बेंगलूर महानगर पालिका में मजदूरी का काम करता है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 03:19 AM
13 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार
वरिष्ठ नागरिक समेत चार पर मुकदमा

ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर एक 70 वर्षीय व्यक्ति समेत दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आज बताया कि दो कथित बलात्कारियों के अलावा दो महिलाओं पर भी इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, क्योंकि इन दोनों महिलाओं ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि कल पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 28 दिसंबर को उसके साथ जसवंत भाई (70 वर्ष) और निलेश मोरे (18 वर्ष) ने रूपा कार्या के घर पर कई बार बलात्कार किया जहां वह घरेलू काम करती थी। पुलिस ने कहा कि कार्या और एक अन्य महिला प्रीति (35 वर्ष) ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धरा 376 2 (जी), धारा 506 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 और 12 तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 23 और 26 के तहत मामला दर्ज किया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 03:27 AM
वयोवृद्ध धावक फौजा सिंह प्रधानमंत्री के साथ दौड़ने के इच्छुक

फतेहगढ साहिब। मैराथन धावक फौजा सिंह की अपने से उम्र मे इक्कीस साल छोटे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दौड़ने की तमन्ना है। सिंह को आज यहां के बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह सीनियर सैकेडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रो आर एस बाजवा ने सम्मानित किया ।उन्होने कहा कि उनकी इच्छा जाने माने अर्थशास्त्री डा सिंह के साथ दौड़ने की है । सिंह भी एक सिख है । वह एक सादे इंसान है लेकिन उस वक्त गर्व महसूस किया जब उन्हे क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय ने चाय पर आमंत्रित किया । फौजा सिंह (101) का यह कोई लक्ष्य नहीं तथा केवल अपने लिये नहीं दौड़ते बल्कि वह सिख संस्कृति की भावना को बढावा देने के लिये दौड़ते है । मेरी पगड़ी तथा दाढी ने दुनिया मे मुझे सम्मान दिलाया और मुझे ईश्वर मे पूरा भरोसा है इस कारण से भी यह मेरे जीवन का लक्ष्य बन गया ।युवा पीढ़ी को संदेश देते हुये उन्होने कहा कि भावी पीढियो को अपने को खेल की ओर मोड़ लेना चाहिये और देश की सेवा करनी चाहिये । विश्व के वरिष्ठतम मैराथन धावको मे से एक श्री सिंह ने असंभव को संभव कर दिखाया और कहा कि यह मेरा दृढ निश्चय है जो मेरे साथ मीलो दौड़ता है ।भगवान के आशीर्वाद से वह दुनिया मे कई मेराथन मे शिरकत कर चुके है ।वह कोई दवाई नहीं खाते तथा ऐहतियात बरतते है । उन्होने कहा कि मानसिक तनाव से मनुष्य को अपने को दूर रखना चाहिये ।वह पैसे के लिये नहीं दौड़ते। जो कुछ इनाम राशि के रूप मे उन्हे मिलता है उसे कल्याण के लिये चैरिटेबल संगठनो को दे देते है । वह खाने में अनाज, हरी सब्जियां, दही, चाय और अदरक लेते है तथा पंजाबी भोजन, समोसा और पकौडा जैसी तली हुई चीजो से परहेज करते हैं। टर्बन्ड टोरनेडो फौजा सिंह को आखर ज्ञान न हो लेकिन उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है ।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 03:29 AM
नंदी ने अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए गलत टिप्पणी की : उदित राज

जयपुर। आल इडिंया कन्फेडरेशन ऑफ़ अनुसूचित जाति-जन जाति के अध्यक्ष डा. उदित राज ने कहा है कि आशीष नंदी ने अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित वर्ग को बदनाम करने के लिए गलत टिप्पणी की है। डा राज ने आज यहां कहा कि चिंतक आशीष नंदी को पता नहीं है कि भ्रष्टाचार किसने फैलाया। भ्रष्टाचार का जन्मदाता कौन है। वे अनर्गल टिप्पणी कर रहे है। उन्होंने नंदी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि जयपुर साहित्य उत्सव में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग को लेकर गलत टिप्पणी की है। उदित राज ने कहा कि आशीष नंदी ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडे वर्ग को बदनाम करने के लिए यह टिप्पणी की है। नंदी की नियत इस वर्ग को बदनाम करने की रही है। उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति के एक व्यक्ति का भी विदेशी बैंकों में खाता नहीं है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 03:31 AM
एक टेढे सवाल पर अटक गया महिलाओं को जंगी भूमिका का मुद्दा

नई दिल्ली। सैन्य बलों में महिलाओं की भूमिका पर पर रिपोर्ट तैयार करने वाले वायु सेना के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि महिलाओं को जंग के मैदान में उतारने का फेसला इस मुददे पर अटक कर रह गया है कि अगर कोई महिला सैनिक दुश्मन के हाथों पकडी गई तो उस स्थिति में क्या होगा। एयर आफिसर पर्सनल एयर मार्शल सुमित मुखर्जी ने टेलीग्राफ को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, यह एक ऐसी सच्चाई है जो कभी भी साकार हो सकती है लेकिन सरकार को उस दिन के लिए राजनीतिक निर्णय लेना होगा कि क्या हमारा देश इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार है कि कोई महिला दुश्मन के हाथों पकडी गई तो क्या होगा। जो भी यह निर्णय लेगा वह एक न एक दिन जवाबदेह बनेगा। एयर मार्शल मुखर्जी ने 2008 में इस बारे में एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की थी और उस पर रक्षा मंत्रालय ने फेसला लिया था कि महिला अधिकारियों को गैर लडाकू शाखाओं में ही स्थायी कमान प्रदान किया जाएगा। वे परिवहन विमान, हेलीकाप्टर उडा सकती हैं और शिक्षा प्रशासन कानूनी और तकनीकी शाखाओं आदि में काम कर सकती हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल वायु सेना ने दो महिलाओं को एमआईएस 8 हेलीकाप्टरों की उडान का प्रशिक्षण दिया जिसे लडाकू भूमिका में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 03:49 AM
भारत तेजी से बढ रही है आनलाइन शापिंग : गूगल

नई दिल्ली। भारत में आनलाइन यानी इंटरनेट के जरिए खरीदारी तेजी से बढ रही है। वर्ष 2012 में इस तरह की खरीद में ग्राहकों की रुचि में 128 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखने को मिली। यह क्रम इस साल भी बने रहने का अनुमान है। इंटरनेट कंपनी गूगल ने टीएनएस आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर किए गए एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार आनलाइन खरीदारी करने के लिहाज से गांवों यानी गैर महानगरीय शहरों ने महानगरों को पछाड़ दिया। इसके अलावा भी उत्पादों के बारे में आनलाइन जानकारी हासिल करने के लिहाज से स्मार्टफोन वाले आगे हैं। इस रपट गूगल ट्रेंड्स आनलाइन शापिंग के अनुसार भारतीयों द्वारा आनलाइन शापिंग में दिखाई गई रूचि 2010 से 2011 के दौरान 40 प्रतिशत बढी लेकिन 2012 में इसमें 128 प्रतिशत का उछाल आया। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने इस लिहाज से 2012 को मील का पत्थर करार दिया है। रपट के अनुसार आनलाइन सबसे अधिक (34 प्रतिशत) खोज इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के लिए हुई। इसके बाद परिधान व एक्सेसरीज (30 प्रतिशत), किताबें (15 प्रतिशत), सौंदर्य प्रसाधन सामग्री (10 प्रतिशत) है।

bindujain
29-01-2013, 05:00 AM
भारत तेजी से बढ रही है आनलाइन शापिंग : गूगल

नई दिल्ली। भारत में आनलाइन यानी इंटरनेट के जरिए खरीदारी तेजी से बढ रही है। वर्ष 2012 में इस तरह की खरीद में ग्राहकों की रुचि में 128 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखने को मिली। यह क्रम इस साल भी बने रहने का अनुमान है। इंटरनेट कंपनी गूगल ने टीएनएस आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर किए गए एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार आनलाइन खरीदारी करने के लिहाज से गांवों यानी गैर महानगरीय शहरों ने महानगरों को पछाड़ दिया। इसके अलावा भी उत्पादों के बारे में आनलाइन जानकारी हासिल करने के लिहाज से स्मार्टफोन वाले आगे हैं। इस रपट गूगल ट्रेंड्स आनलाइन शापिंग के अनुसार भारतीयों द्वारा आनलाइन शापिंग में दिखाई गई रूचि 2010 से 2011 के दौरान 40 प्रतिशत बढी लेकिन 2012 में इसमें 128 प्रतिशत का उछाल आया। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने इस लिहाज से 2012 को मील का पत्थर करार दिया है। रपट के अनुसार आनलाइन सबसे अधिक (34 प्रतिशत) खोज इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के लिए हुई। इसके बाद परिधान व एक्सेसरीज (30 प्रतिशत), किताबें (15 प्रतिशत), सौंदर्य प्रसाधन सामग्री (10 प्रतिशत) है।

bhvishya ka bazar yahi kai :iagree:

bindujain
29-01-2013, 05:03 AM
एक टेढे सवाल पर अटक गया महिलाओं को जंगी भूमिका का मुद्दा

नई दिल्ली। सैन्य बलों में महिलाओं की भूमिका पर पर रिपोर्ट तैयार करने वाले वायु सेना के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि महिलाओं को जंग के मैदान में उतारने का फेसला इस मुददे पर अटक कर रह गया है कि अगर कोई महिला सैनिक दुश्मन के हाथों पकडी गई तो उस स्थिति में क्या होगा। एयर आफिसर पर्सनल एयर मार्शल सुमित मुखर्जी ने टेलीग्राफ को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, यह एक ऐसी सच्चाई है जो कभी भी साकार हो सकती है लेकिन सरकार को उस दिन के लिए राजनीतिक निर्णय लेना होगा कि क्या हमारा देश इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार है कि कोई महिला दुश्मन के हाथों पकडी गई तो क्या होगा। जो भी यह निर्णय लेगा वह एक न एक दिन जवाबदेह बनेगा। एयर मार्शल मुखर्जी ने 2008 में इस बारे में एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की थी और उस पर रक्षा मंत्रालय ने फेसला लिया था कि महिला अधिकारियों को गैर लडाकू शाखाओं में ही स्थायी कमान प्रदान किया जाएगा। वे परिवहन विमान, हेलीकाप्टर उडा सकती हैं और शिक्षा प्रशासन कानूनी और तकनीकी शाखाओं आदि में काम कर सकती हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल वायु सेना ने दो महिलाओं को एमआईएस 8 हेलीकाप्टरों की उडान का प्रशिक्षण दिया जिसे लडाकू भूमिका में इस्तेमाल किया जा सकता है।

मुद्दा जोरदार है

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:43 PM
अमेरिका में दिवाली पर डाक टिकट जारी करने का बेरा का प्रस्ताव

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सांसद अमी बेरा ने हिन्दुओं के त्योहार दीपावली को सम्मान देने के लिए एक डाक टिकट जारी करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक बेरा के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के कैरोलिन मलोने और ग्रेस मेग ने संयुक्त राज्य डाक सेवा (यूएसपीएस) से अपील की है कि इस भारतीय त्योहार को सम्मान देने के लिए एक डाक टिकट शुरू किया जाए। अपने प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार अमेरिका सहित पूरे विश्व में हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध धर्मावलंबी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं लेकिन यू एस पी एस ने दिवाली को सम्मान देते हुए कोई डाक टिकट अभी जारी नहीं किया है जबकि क्रिसमस, ईद, पश्चिम अफ्रीकियों के त्योहार कवान्जा और यहूदियों के त्योहार हनुकखाह के त्योहार पर डाक टिकट है। सांसदो ने कहा कि विश्व के प्राचीनतम त्योहारों में से एक दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय और अज्ञानता पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है इसलिए इसे सम्मान देने के लिए डाक टिकट अवश्य जारी किया जाना चाहिए। भारत के 64वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय राजदूत निरुपमा राव की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए बेरा ने कहा विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश भारत के सर्वाधिक प्राचीन लोकतांत्रिक देश अमेरिका के साथ विशेष रिश्ते हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:45 PM
अमेरिकी सांसदों की दीवाली पर्व पर डाक टिकट की मांग

वाशिंगटन। अगली बार जब अमेरिका में रहने वाले आपके सम्बंधी, मित्र आपको खत या पार्सल भेजें तो यह देखकर चौंकिएगा मत कि उस पर लगे डाक टिकट पर दीवाली की तस्वीर बनी है। अमेरिकी सांसद लोकप्रिय भारतीय पर्व पर डाक टिकट जारी करने की मांग वाला प्रस्ताव लेकर आए हैं । महिला कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मलोनी और ग्रेस बेंग और साथ में भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एमी बेरा प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव लेकर आए हैं जिसमें अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) से दीवाली पर टिकट जारी करने की मांग की गई है । यूएसपीएस ने अन्य बड़े धार्मिक पर्वों जैसे क्रिसमस, ख्वाजा, हनुक्का और ईद को अपने डाक टिकटों में जगह दी है । सदन में मलोनी ने कहा कि दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, स्वयं के अंत:प्रकाश के बारे में जागरूकता, अंधकार को दूर भगाना और इस ज्ञान के जरिए शांति और आनंद का पर्व है । उन्होंने कहा कि यह पर्व और अहम भारतीय त्योहार अमेरिका में भी मनाया जाता है । सांसद ने कहा कि इस त्योहार के महत्व के बावजूद अमेरिकी डाक सेवा ने इसे अब तक वह मान्यता नहीं दी है जो अन्य बड़े धार्मिक पर्वों जैसे क्रिसमस, ख्वाजा, हनुक्का और ईद को अपने डाक टिकटों में जगह देकर दी गई है। सांसद एमी बेरा ने कहा कि राजदूत राव और अन्य भारतीय नेताओं के साथ डीसी में गणतंत्र दिवस मनाकर उन्होंने सम्मान का अनुभव किया । उन्होंने कहा कि भारत को लोकतंत्र के 63वें साल के लिए मुबारकबाद । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत का दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका के साथ विशेष संबंध है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:48 PM
पत्रकार हत्या : नेपाली प्रधानमंत्री भट्टाराई सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश

काठमांडो। नेपाल में 2004 में एक पत्रकार की संदिग्ध माओवादियों के हाथों हत्या की जांच में कथित रूप से दखल देने पर अवमानना के मामले का सामना कर रहे नेपाली प्रधानमंत्री बाबुराम भट्टाराई सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुए और दावा किया कि उन्होंने जांच को रोकने की कोशिश नहीं की थी। शीर्ष अदालत ने उनसे सफाई मांगी थी जिसके बाद भट्टाराई ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो अवमानना के मुकदमे की वजह बनता हो। अदालत में कल अपना जवाब दाखिल करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि रेडियो पत्रकार देकेंद्र थापा की हत्या की जांच को रोकने के लिए उन्होंने कोई भी निर्देश जारी नहीं किए। हत्याकांड के सिलसिले में माओवादी काडरों को गिरफ्तार किया । हालांकि उन्होंने कहा कि युद्ध के समय के मामलों को नियमित न्याय प्रणाली के तहत निपटाना व्यापक शांति समझौते की भावनाओं के विपरीत होगा जोकि छह साल पहले माओवादियों और सरकार के बीच दस्तखत किया गया था। पश्चिमी नेपाल के दायलेख जिले में थापा की हत्या के सिलसिले में 18 जनवरी को जारी समन के जवाब में प्रधानमंत्री शीर्ष अदालत के समक्ष पेश हुए। वकील कमल प्रसाद इतानी और पत्रकार संतोष नेउपाने के लगाए आरोपों का सामना करने के लिए अदालत ने भट्टाराई और एटॉर्नी जनरल मुक्ति प्रधान को पेश होने का निर्देश दिया था। इतानी और नेउपाने ने आरोप लगाया था कि दोनों ने स्थानीय अधिकारियों को हत्याकांड की जांच रोकने का आदेश दिया । शीर्ष अदालत ने जिला अधिकारियों को मामले की जांच जारी रखने का भी आदेश दिया। प्रधानमंत्री का सुप्रीम कोर्ट में पेश होना नेपाल के न्यायिक इतिहास में दुर्लभ मौका है। वकील दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत दुर्लभ है कि प्रधानमंत्री अवमानना के मामले में अदालत में पेश हुए। अदालत ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। अदालत में कल एटॉर्नी जनरल प्रधान पेश हुए और कहा कि उनका इरादा सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का नहीं था और उन्होंने महज यह सुझाव दिया था कि युद्ध के समय के अपराधों का अभियोजन परिवर्ती न्यायिक तंत्र के जरिए होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:49 PM
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी वायुसेना के तीन सैनिक सहित चार मरे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों के हमले में पाकिस्तानी वायुसेना के तीन कर्मियों सहित चार व्यक्ति मारे गए । ग्वादर जिले के पसनी बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने वायुसेना के दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की । मीडिया की खबरों में बताया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना के तीन कर्मियों की मौत तत्काल हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया । गोलीबारी में एक दुकान का मालिक भी मारा गया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीएएफ के कर्मियों ने बाजार जाने की अपनी योजना के बारे में पुलिस को नहीं बताया था । उन्होंने कहा कि इसी वजह से पुलिस उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाई । हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है । बलूचिस्तान में तालिबान और लश्कर ए झांगवी और बलूच अलगाववादी सक्रिय हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:54 PM
कर्नाटक में गहराया राजनीतिक संकट
भाजपा के 13 विधायकों ने दिया इस्तीफा

बेगलूरु। कनार्टक में सत्ताधारी भाजपा के 13 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौप दिया। बोपैया ने इस्तीफा सौंपने वाले सभी विधायकों से बातचीत की और उनके इस्तीफे ले लिए। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदयुरप्पा की नवगठित कनार्टक जनता पार्टी (कजपा) के नेता एम.डी. लक्ष्मीनारायण ने यहां कहा कि बोपैया विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर सकते हैं। इस्तीफा देने वाले विधायकों में पूर्व मंत्री शोभा कारदलाजे और सी. एम. उधासी तथा नेहरू ओलेकर, बसवराज पाटिल अटूर, एच. हलप्पा, सुरेश गौड पाटिल, विट्टल कटाका डोडा, सुनील व्यालापुरे, चिक्कना गौदर, चन्द्रप्पा, बी.पी हरीश, जी. शिवन्ना और थिप्पेसामी शामिल हैं। कजपा सूत्रों ने बताया कि विधायक टी. सुरेश इस दौरान मौजूद नहीं थे, लेकिन वह अपना इस्तीफा बाद मे दे सकते हैं। 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा मे भाजपा के 117, कांग्रेस के 71, जनता दल सेकुलर के 26, निर्दलीय 07, एक अध्यक्ष, मनोनीत एक सदस्य है जबकि दो सीटें रिक्त हैं। गौरतलब है कि भाजपा के दो विधायकों ने विधानसभा के अध्यक्ष के समक्ष याचिका दाखिल कर 12 असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि भाजपा के विधायक कजपा के मिल गए हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:55 PM
पांच विधानपार्षदों को भी अयोग्य ठहराने की मांग की

बेंगलूरु। कर्नाटक में अपने 12 विद्रोही विधायकों को अयोग्य ठहराने का आग्रह करने के एक दिन बाद मंगलवार को सत्तारूढ़ भाजपा ने एक शिकायत दायर कर विधान परिषद के पांच सदस्यों को कथित ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के आरोप में अयोग्य ठहराने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता अश्वथनारायण और सोमन्ना बेमिनामारादा ने विधान परिषद सचिव वी. शीरीष के समक्ष एक शिकायत दायर कर पांच विधानपार्षदों को अयोग्य ठहराने का आग्रह किया। अश्वथनारायण और बेमिनामारादा दोनों ही विधान पार्षद हैं। सत्तारूढ़ पार्टी चाहती है कि बी. जे. पुत्तास्वामी, मोहन लिंबीकाइ, भारती शेट्टी, मुमताज अली खान और शिवराज सज्जनार को अयोग्य ठहराया जाए। नौ दिसंबर 2012 को हवेरी में केजेपी की रैली हुई थी। इस रैली में इन विधानपार्षदों ने हिस्सा लिया था। दोनों शिकायतकर्ताओं की दलील है कि ये विधानपार्षद भाजपा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी राजनीतिक पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा लेकर उन्होंने भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के 2 (1) क के प्रावधानों को आकर्षित किया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:56 PM
जेठमलानी ने फिर दी मोदी के नाम को हवा
मोदी सौ फीसदी सेक्युलर और प्रधानमंत्री पद के सर्वोत्तम उम्मीदवार

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘सौ फीसदी सेक्युलर’ बताते हुए कहा है कि पार्टी को उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए। पार्टी के अन्य नेता यशवंत सिन्हा द्वारा सोमवार को ऐसी मांग किए जाने के बाद मंगलवार को जेठमलानी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का ‘सर्वोत्तम उम्मीदवार’ बताते हुए कहा कि मोदी को लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए और चुनाव बाद ऐसा करने से लाभ की बजाय हानि होगी। मोदी पर ‘साम्प्रदायिकता’ के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेक्युलर और साम्प्रदायिक शब्द आज गाली बन गए हैं। लोग इन शब्दों का अनाप-शनाप प्रयोग कर रहे हैं, यह जाने बिना कि वे क्या कह रहे हैं। जेठमलानी ने स्पष्ट किया कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने सम्बंधी उनका विचार व्यक्तिग है और वह भाजपा की ओर से नहीं बोल रहे हैं। मोदी की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भारत के सबसे सेक्युलर नेता हैं, वास्तविकता यह है कि वह सौ फीसदी सेक्युलर हैं। गुजरात में 2002 के दंगों के बारे में मोदी पर उंगली उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी के दुश्मन जानबूझ कर झूठे दावों का सहारा लेकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में जदयू जैसे प्रमुख सहयोगी दल के राजग से हट जाने की आशंका पर उन्होंने दावा किया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। जदयू राजग का हिस्सा बना रहेगा। सुषमा स्वराज के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जेठमलानी कोई जवाब नहीं दिया।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 09:59 PM
शिवसेना ने आगे बढ़ाया सुषमा का नाम

मुंबई। अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के राजग के उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता यश्वंत सिन्हा की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की हिमायत किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना ने मंगलवार को इस पद के लिए लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नाम का समर्थन किया। राजग के अहम घटक शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम महसूस करते हैं कि सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। राउत ने कहा कि शिवसेना के दिवंगत पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री पद के राजग के उम्मीदवार के लिए सुषमा के नाम की हिमायत की थी। शिवसेना ने राजकोट में एक मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खेलने की इजाजत देने पर भाजपा के हिंदुत्व के ‘पोस्टर ब्वॉय’ माने जाने वाले मोदी की हाल ही में कड़ी आलोचना की थी। शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा गया था कि पाकिस्तान के साथ भारत के तल्ख रिश्तों के चलते जहां गुजरात सरकार ने ‘वाइब्रैंट गुजरात’ सम्मेलन में शामिल होने आए 22 सदस्यीय पाकिस्तानी शिष्टमंडल को लौटा दिया, वहीं एक पखवाड़ा पहले समूची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम राजकोट में खेल रही थी। सामना के संपादकीय में लिखा गया था कि अगर मोदी सरकार ने उसी तरह पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लौटा दिया होता तो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर गुजरात की एक और उपलब्धि होती। महाराष्ट्र और गुजरात को पाकिस्तानियों के साथ लड़ने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:00 PM
प्रसार भारती की भूमिका की जांच करेगी उच्च स्तरीय समिति

नई दिल्ली। प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे और ‘सरकार के साथ इसके रिश्ते’ की समीक्षा के लिए सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। यह समिति इस सार्वजनिक प्रसारक की भूमिका का अध्ययन करेगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे, सरकार के साथ इसके रिश्ते, सार्वजनिक प्रसारक के रूप में इसकी भूमिका और संस्था के तकनीकी उन्नयन की जरूरतों की समीक्षा के लिए सात विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि जन सूचना बुनियादी सुविधाओं और नूतनता पर प्रधानमंत्री के सलाहाकार पित्रोदा के नेतृत्व वाली यह समिति प्रसार भारती के सरकार के साथ रिश्ते के साथ-साथ, सार्वजनिक प्रसारक के रूप में उसकी भूमिका को बनाए रखने, मजबूत करने और बढ़ाने के लिए सुझाव देगी। समिति प्रसार भारती पर अध्ययन करने वाली विभिन्न समितियों (सेनगुप्ता समिति, बक्शी समिति और नारायणमूर्ति समिति) द्वारा दी गई सिफारिशों के क्रियान्वयन की स्थिति की भी समीक्षा करेगी। साथ ही वह प्रसारक की पहुंच और क्षमता बढ़ाने के लिए खाका तैयार करेगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि यह समिति दूरदर्शन और आॅल इंडिया रेडियो के संग्रह के डिजीटलीकरण के बारे में भी सुझाव देगी। इस संग्रह में आजादी के आंदोलन के समय की रिकॉर्डिंग शामिल है। इसके साथ ही यह डाटा डिजीटलीकरण व्यवस्था, डाटा केंद्र और नेटवर्क के रूप में अवसंरचना विकसित करने के सुझाव भी देगी। समिति डिजीटल सामग्री के संप्रेषण में नए मीडिया के इस्तेमाल के तरीके भी सुझाएगी। पित्रोदा के अलावा समिति के अन्य सदस्यों में सूचना और प्रसारण पूर्व सचिव आशा स्वरूप, ई गर्वनेंस अभियान के निदेशक डॉक्टर बी. के. गैरोला, राष्ट्रीय नवोन्मेषी परिषद के सदस्य शेखर कपूर, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एम. पी. गुप्ता और सूचना व प्रसारण के अतिरिक्त सचिव जे. एस. माथुर शामिल हैं। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी जवाहर सिरकार इस समिति के सदस्य (संजोयक) रहेंगे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:02 PM
गिलार्ड के साथी ने किया एशियाई महिलाओं को लेकर ‘भद्दा’ मजाक, माफी मांगी

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24222&stc=1&d=1359482529

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड के साथी टिम मैथीसन ने एशियाई महिला डॉक्टरों के बारे में एक ‘भद्दी’ टिप्पणी की लेकिन इसे लेकर कड़ी आलोचना होने के बाद उन्होंने तुरंत माफी मांग ली। प्रधानमंत्री एकादश क्रिकेट मैच के सम्मान में आयोजित एक भोज में उन्होंने यह टिप्पणी की। पुरुषों में स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता फैलाने के लिए काम करने वाले मैथीसन वहां मौजूद पुरुषों को प्रोस्टेट ग्रंथि की जांच कराने के लिए उत्साहित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पुरुषों से कहा कि उन्हें जांच के लिए छोटी, एशियाई महिला डॉक्टरों की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए रक्त की जांच करा सकते हैं लेकिन प्रोस्टेट ग्रंथि के लिए डिजिटल जांच सबसे सही तरीका है इसलिए यह तय कर लें कि आप ऐसा कराएंगे और इसके लिए छोटी, एशियाई महिला डॉक्टरों की तलाश करें जो सबसे सही होगा। मैथीसन ने बाद में कहा कि मैंने ऐसा प्रोस्टेट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए और पुरुषों के लिए नियमित तौर पर इसकी जांच कराने और इसका जल्द पता लगाने की जरूरत को लेकर कहा था। उन्होंने कहा कि यह एक मजाक था और ऐसा लगता है कि यह सलीकेदार नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:15 PM
अनुपयुक्त शब्दों वाले पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ द्रमुक ने दी कार्रवाई की धमकी

चेन्नई। द्रमुक ने केंद्रीय मंत्री एम. के. अलागिरी के जन्मदिन समारोह के सिलसिले में समूचे शहर में अनुपयुक्त शब्दों वाले पोस्टर लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मंगलवार को धमकी दी। पार्टी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि अलागिरी को बधाई देने के नाम पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस तरह के कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टरों में किसी भी व्यक्ति का नाम या कहां से इसका प्रकाशन किया गया वह नहीं है। शहर अलागिरी के बुधवार को मनाए जाने वाले 62 वें जन्मदिन के पोस्टरों से अंटा पड़ा है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:16 PM
बंधक बने 17 भारतीय नाविकों की मुक्ति के लिए नाइजीरिया से मदद मांगी

नई दिल्ली। भारत ने नाइजीरियाई स्वामित्व वाले एमटी रॉयल ग्रेस पर सोमाली जलदस्युओं के हाथों पिछले 10 महीने से बंधक बने 17 नाविकों की जल्द मुक्ति के लिए नाइजीरिया से मदद मांगी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वरिष्ठ माकपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य के. एन. बालागोपाल से यह बात कही जिन्होंने उनके हस्तक्षेप का आग्रह किया है। माकपा सांसद को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने समुद्री डकैती को एक खतरा बताया है और कहा कि उनकी सरकार सोमाली जलदस्युओं के हाथों भारतीय नाविकों के ‘लगातार बंदी बने रहने’ को लेकर चिंतित है। मनमोहन ने कहा कि एमटी रॉयल ग्रेस के संबंध में, सरकार ने बंधक बनाए गए ‘भारतीय’ नाविकों की जल्द मुक्ति के लिए सोमाली जलदस्युओं के साथ बातचीत करने के मुद्दे पर नाइजीरियाई पोत मालिक पर दबाव डालने के लिए नाइजीरिया सरकार को हस्तक्षेप करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा उच्चायोग इस मुद्दे पर पोत मालिक से सीधे संपर्क में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सोमाली सरकार से भी हस्तक्षेप का आग्रह किया है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:20 PM
तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने इस्तीफा देने का निर्णय टाला
सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के सात सांसदों ने अपने इस्तीफे भेजने के निर्णय को एक दिन के लिए टाल दिया है। बताया जाता है कि इस मुद्दे पर वे अपने मतभेद दूर नहीं कर पाए हैं। इन सांसदों ने लोकसभा एवं पार्टी, दोनों से इस्तीफे भेजने का निर्णय किया था। बहरहाल, पार्टी सांसदों ने मंगलवार दोपहर कहा कि वे अपने कदम को आगे बढ़ाएंगे तथा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए वे बुधवार को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। सांसद पी. पोन्नम प्रभाकर, गुट्टा सुखेन्द्र रेड्डी एवं अन्य ने कहा कि ये खबरें सही नहीं हैं कि हमारे बीच और तेलंगाना के मंत्रियों के बीच भी मतभेद हैं। हमारा एकमात्र मकसद राज्य का गठन है और हमें एकजुट होकर अपनी योजना पर आगे बढ़ना होगा। सांसदों ने सोमवार को घोषणा की थी कि वे अपना इस्तीफा तथा उसका कारण बताते हुए एक पत्र मंगलवार को सोनिया गांधी को भेजेंगे, लेकिन बताया जाता है कि कुछ सांसदों ने निर्णय से असहमति जताई, क्योंकि पार्टी को छोड़ने से कोई मतलब नहीं मिलेगा और आशंका जताई कि यह मकसद के विपरीत भी हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों द्वारा पद नहीं छोड़ने के फैसले से भी सांसद दोबारा सोचने को मजबूर हुए हैं। इन खबरों तथा तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति द्वारा कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने के निर्णय के बीच सांसदों की बैठक पूर्व सांसद के केशव राव के घर आज दूसरे दिन हुई। सांसदों ने बाद में बाहर आकर घोषणा की कि उन्होंने कठोर कदम उठाने का निर्णय किया है, क्योंकि पार्टी राज्य के मुद्दे पर हीलहवाला कर रही है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:22 PM
शाहरूख को लेकर मलिक की टिप्पणी पर भारत में कडी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। सरकार और राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक की इस मांग के लिए आज उनकी जमकर निन्दा की कि भारत शाहरूख खान को सुरक्षा मुहैया कराये । भारत का कहना है कि मलिक को अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिन्ता करनी चाहिए। भाजपा ने मलिक की भारत को दी गयी सलाह को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए उन्हें याद दिलाया कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा में सक्षम है और वह सभी नागरिकों के साथ बराबरी का बर्ताव करता है । पार्टी ने उम्मीद जतायी कि शाहरूख खुद मलिक की टिप्पणी का माकूल जवाब देंगे । केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम अपने नागरिकों की सुरक्षा में सक्षम हैं । उन्हें (मलिक को) अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिन्ता करनी चाहिए ।’ सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि भारत सरकार सभी नागरिकों के साथ समानता का बर्ताव करती है । मलिक को अपने देश में अल्पसंख्यकों की दशा पर ध्यान देना चाहिए । तिवारी ने कहा कि मलिक यदि पाकिस्तान के अंदरूनी हालात को लेकर चिन्तित हों, तो शायद ज्यादा बेहतर होगा । उन्हें पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे सलूक को लेकर वस्तुत: आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और देखना चाहिए कि अपने यहां के अल्पसंख्यकों की दशा को सुधारने के लिए एक राष्ट्र के रूप में वे क्या कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि शाहरूख ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कथित तौर पर कहा है, ‘मैं कभी कभी बेवजह ऐसे राजनीतिक नेताओं के निशाने पर होता हूं जो ये समझते हैं कि भारत में मुसलमानों के साथ जो भी गलत और राष्ट्र-विरोधी है, मैं उसका प्रतीक हूं।’ रविवार को लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक एवं भारत के वांछित आतंकवादी हाफिज सईद ने कहा था कि यदि शाहरूख भारत में सुरक्षित नहीं महसूस करते तो वह पाकिस्तान आ सकते हैं । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मलिक के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि उन्हें (मलिक को) भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत को पता है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा कैसे करनी है । पाकिस्तान के गृह मंत्री को अपने यहां के नागरिकों की सुरक्षा करनी चाहिए । उधर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई ने कहा कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मसलों में दखल नहीं देना चाहिए । भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम है । हमारी सरकार पाकिस्तान के प्रति जवाबदेह नहीं है । पाकिस्तान को अपने देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए । रविवार को लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक एवं भारत के वांछित आतंकवादी हाफिज सईद ने कहा था कि यदि शाहरूख भारत में सुरक्षित नहीं महसूस करते तो वह पाकिस्तान आ सकते हैं । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मलिक के बयान की निन्दा करते हुए कहा कि उन्हें (मलिक को) भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि भारत को पता है कि उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा कैसे करनी है । पाकिस्तान के गृह मंत्री को अपने यहां के नागरिकों की सुरक्षा करनी चाहिए । उधर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई ने कहा कि पाकिस्तान को हमारे आंतरिक मसलों में दखल नहीं देना चाहिए । भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम है । हमारी सरकार पाकिस्तान के प्रति जवाबदेह नहीं है । पाकिस्तान को अपने देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:25 PM
भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम : शिवसेना

मुंबई। शिवसेना ने पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में ‘सक्षम’ है और वह पाकिस्तान के प्रति ‘जवाबदेह’ नहीं है। मलिक ने कहा था कि भारत सरकार को फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि ‘उन्हें (पाकिस्तान) हमारे आंतरिक मामलों में नहीं पड़ना चाहिए। भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम है। हमारी सरकार पाकिस्तान के प्रति जवाबदेह नहीं है। पाकिस्तान को अपने देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करनी चाहिए।’ राउत ने कहा कि पड़ोसी देश में सरकार को मंदिरों की सुरक्षा करनी चाहिए, जिन्हें आतंकवादी गुट गिरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘साथ ही, वहां कानून व्यवस्था की गंभीर समस्या है। वहां अराजक स्थिति है। पाकिस्तान आतंकवादी संगठन चला रहा है।’ राउत ने कहा कि गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे से भी ऐसे लहजे में ही जवाब की उम्मीद थी। यह पूछे जाने पर क्या 47 वर्षीय अभिनेता ने अपने बयान से विवादों को हवा दी, राउत ने कहा, ‘हो सकता है।’ राउत ने कहा कि अभी शाहरूख खान से ज्यादा कमल हासन को सुरक्षा की जरूरत है, क्योंकि उन्हें उनकी नई फिल्म को लेकर धमकियां मिल रही हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:28 PM
येदियुरप्पा और उनके पुत्रों को अदालत में पेश होने के निर्देश
गैरकानूनी खनन रिश्वत मामला

बेंगलूरु। सीबीआई अदालत ने मंगलवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और उनके दो पुत्रों को निर्देश दिया कि वे गैर कानूनी खनन रिश्वत मामले में 23 मार्च को उसके समक्ष पेश हों। येदियुरप्पा और उनके पुत्रों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने में छूट मांगने सम्बंधी याचिका को विचार के लिए मंजूर करते हुए सीबीआई अदालत के प्रमुख न्यायाधीश डी. के. वेंकट सुदर्शन ने निर्देश दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनके पुत्र बी. वाई. विजयेन्द्र एवं बी. वाई. राघवेन्द्र को निर्देश दिया कि वे 23 मार्च को बिना विफलता के पेश हों तथा मामले को उस तारीख के लिए स्थगित कर दिया। येदियुरप्पा के दामाद आर. एन. सोहन कुमार एवं पूर्व मंत्री कृष्णय्या शेट्टी सहित अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए थे। विशेष लोक अभियोजक सुदर्शन ने छूट देने के अनुरोध का विरोध किया तथा आरोपियों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण और कुछ बयानों की प्रतियों को देने के लिए समय मांगा। अदालत ने 10 दिसंबर को येदियुरप्पा और उनके पुत्रों सहित सभी 13 आरोपियों को जमानत प्रदान कर दी थी। साथ ही उनसे कहा गया था कि वे दो लाख रुपए का निजी मुचलका एवं इतनी ही राशि की जमानत पेश करें। सीबीआई अदालत ने यह भी निर्देश दिया था कि वे अदालत में नियमित पेश होंगे, अभियोजन के गवाहों को किसी तरह प्रभावित नहीं करेंगे, अपना पासपोर्ट सौंपे देंगे और उसकी अनुमति बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे। यदि उनके पास पासपोर्ट नहीं है तो वे सुनवाई की अगली तारीख पर इस बारे में एक हलफनामा पेश करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:37 PM
इंडोनेशिया ने 22 श्रीलंकाइयों की जान बचाई, दो की मौत

जकार्र्ता। इंडोनेशिया ने आस्ट्रेलिया जाते समय दक्षिणी जावा द्वीप के पास फंसे जहाज के 22 श्रीलंकाई नागरिकों को बचा लिया। दो श्रीलंकाई नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक गायब है। यह लोग शरण लेने के लिए आस्ट्रेलिया जा रहे थे। सेंट्रल जावा सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के अधिकारी वालूयो रहारजो ने कहा कि जहाज लहरों की चपेट में आ गया था और इस कारण नुसाकमबंगन द्वीप के पास फंस गया। रहारजो ने कहा कि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति जिसने कथित तौर पर समुद्र में छलांग लगा दी थी अब तक नहीं मिला है। उन्होंने साथ ही कहा कि दो लोगों की हालत गंभीर है। इंडोनेशिया में 18,000 से अधिक द्वीप हैं और विशाल समुद्र तट है जिसकी गश्ती नहीं होती। गरीब और संकटग्रस्त देशों के विस्थापित जो आॅस्ट्रेलिया में शरण लेना चाहते हैं यह उनका महत्वपूर्ण पारगमन बिन्दु है।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:52 PM
भारत ने कनाडा से वीजा नियमों को उदार बनाने को कहा

टोरंटो। भारत ने कनाडा से वीजा नियमों को उदार बनाने को कहा है, इससे अगले तीन साल में द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर सालाना पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल हो पाएगा। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त निर्मल वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली में 5 से 7 फरवरी तक होने वाली वृहद आर्थिक भागीदारी करार पर सातवें दौर में वार्ता में यह मुख्य मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि वीजा कानून एक महत्वपूर्ण मसला है और इसकी वजह से भारतीय निवेशक, पेशेवर और उद्योगपति कनाडा को लेकर हतोत्साहित होते हैं। वर्मा ने दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग करार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:53 PM
हिलेरी समर्थकों ने की ‘रेडी फॉर हिलेरी’ अभियान की शुरुआत

वाशिंगटन। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी के लिए उनके समर्थकों के एक समूह ने अभियान की शुरुआत की है । हिलेरी एक फरवरी को विदेश मंत्री के तौर पर विदेश विभाग छोड़ देंगी। सेंटर फॉर पब्लिक इंटेग्रिटी ने कल खबर दी कि संघीय चुनाव आयोग में शुक्रवार को ‘रेडी फॉर हिलेरी’ के नाम से एक समूह ने खुद को पंजीकृत कराया। जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय की प्रोफेसर और इतिहासकार एलिडा ब्लैक सालों से हिलेरी समर्थक रही हैं और वह इस अभियान की अध्यक्ष हैं । सेंटर फॉर पब्लिक इंटेग्रिटी को भेजे ईमेल में ब्लैक ने कहा कि यह हिलेरी और ओबामा समर्थकों के निष्ठावान और कुशल समर्थकों का एक छोटा समूह है जो हिलेरी को राष्ट्रपति बनने में मदद देने के लिए अपनी ऊर्जा और सांगठनिक कौशल देने के लिए तैयार हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:53 PM
सांसदों को जल्दी ही व्यापक आव्रजन सुधार की उम्मीद

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों को इस साल मार्च तक आव्रजन नीति में व्यापक सुधार लागू होने की उम्मीद है। ऐसा होता है तो अमेरिका में रह रहे 1.1 करोड़ विदेशी श्रमिकों को कानूनी मान्यता मिल जाएगी जिनकी फिलहाल सरकारी कागजों में कोई प्रविष्ठि नहीं है। नई नीति में ऐसे आव्रजकों के स्थाई निवास से जुड़ी समस्या पर भी ध्यान दिया जएगा। सांसद चार्ल्स शूमर ने आव्रजन कानून में सुधार के संबंध में अन्य प्रभावशाली सांसदों के साथ बैठक के बाद कहा कि हमने व्यापक आव्रजन सुधार के लिए द्विदलीय सिद्धांत पेश किया है और हमें उम्मीद है कि ऊपरी सदन (सीनेट) इसे पारित कर देगा। शूमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इन सुझावों को मार्च तक कानून में तब्दील कर दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:53 PM
महात्मा गांधी पर दो नए डाक टिकट जारी करेगा जम्मू कश्मीर डाक विभाग

जम्मू। जम्मू कश्मीर डाक विभाग बुधवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दो नए डाक टिकट जारी करेगा। जम्मू कश्मीर के मुख्य डाक प्रबंधक जॉन सैमुअल ने बताया कि बापू की पुण्यतिथि पर जम्मू कश्मीर डाक विभाग ‘माई स्टांप आॅन महात्मा गांधी’ संकलन से दो नए डिजाइन जारी करेगा। उन्होंने बताया कि डाक विभाग बुधवार को गांधी के डाक टिकटों के संकलन वाली एक किताब भी पेश करेगा। सैमुअल ने कहा कि गांधीजी डाक टिकट संकलन के क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय हैं। उनके सम्मान में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों ने डाक टिकट जारी किए हैं।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:54 PM
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए दिल्ली में अभियान चलाएंगे तिब्बती

नई दिल्ली। निर्वासित तिब्बती संसद और कैबिनेट ने तिब्बत के आंतरिक हालात और तिब्बती लोगों द्वारा आत्मदाह की बढ़ती घटनाओं की ओर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और चीन की सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां चार दिन तक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया है। निर्वासित तिब्बती संसद की ओर से 30 जनवरी से दो फरवरी तक तिब्बती जनता के लिए एकजुटता का वातावरण बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निर्वासित तिब्बतियों के राजनीतिक प्रमुख डॉ लोबसांग सांग्ये ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजधानी दिल्ली में इस अभियान के माध्यम से हम भारत सरकार, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और चीन के लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और उनसे तिब्बती जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय तिब्बत प्रशासन की बार-बार अपील के बावजूद तिब्बती लोगों द्वारा आत्मदाह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2009 से अब तक 99 तिब्बतियों ने खुद को जला लिया। गत 22 जनवरी को भी एक ऐसा मामला सामने आया। सांग्ये ने कहा कि वे अहिंसा और चीन के साथ संवाद करते हुए समाधान निकालना चाहते हैं और आत्मदाह तथा ऐसी अन्य किसी भी प्रखर प्रतिक्रिया को मंजूर नहीं करते लेकिन तिब्बती युवा अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने के चलते ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। ‘तिब्बती जनता के लिए एकजुटता अभियान’ की ओर से जारी बयान के अनुसार चीन सरकार ने आत्मदाह की असल वजहों का पता लगाने की जगह इसके लिए दलाई लामा और बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। वहां की सरकार तिब्बत में पत्रकारों, पर्यटकों और अन्य यात्रियों को जाने की इजाजत नहीं देती। तिब्बती प्रतिनिधियों ने अनुरोध किया कि चीन की सरकार को मीडिया, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों को बिना किसी बाधा के तिब्बत के भीतर जाने की अनुमति देनी चाहिए और उन्हें आत्मदाह के असल कारणों का पता लगाकर इस बारे में रिपोर्ट तैयार करने दी जाए। सरकारी, संसदीय और राजनयिक प्रतिनिधिमंडलों को तिब्बत में जाने दिया जाए ताकि वे तिब्बत की जमीनी हकीकत से रूबरू हो सकें। सांग्ये ने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि तिब्बती आंदोलन की बुनियाद भारत में ही बनी है और अनेक तिब्बती भारत में ही पले-बढे हैं। हम डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान के तहत लोकतंत्र को अपनाते हैं और महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत हमारे गुरू की तरह है और तिब्बत ने भी चेले की भूमिका पूरी तरह निभाई है। हम चाहते हैं कि भारत गुरू के रूप में हमारा समर्थन करता रहे और हमारी सफलता में हमारे साथ हो। उन्होंने कहा कि तिब्बत के मुद्दे का समाधान भारत के भी हित में है क्योंकि इससे उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा जुड़ी है। वह तिब्बत से बहने वाली नदियों, प्राकृतिक संसाधनों और उसके साथ सीमा को साझा करता है। निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेनपा छेरिंग ने इस मौके पर दिल्ली में आयोजित होने जा रहे चार दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अभियान के तहत 30 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में 5,000 से अधिक तिब्बती लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य दलों के नेता संबोधित करेंगे। 31 जनवरी को राजघाट से जंतर मंतर तक शांति मार्च निकाला जाएगा और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। एक फरवरी को जंतर मंतर पर सामूहिक प्रार्थना और एक दिन का उपवास तथा दो फरवरी को जंतर मंतर पर ही अनेक दलों के सांसद और नेता उपस्थित तिब्बती लोगों और समर्थकों को संबोधित करेंगे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 10:55 PM
कजाख विमान हादसे में सभी 20 सवारों की मौत

अल्माटी। कजाखिस्तान में घरेलू उड़ान भरने वाले एक विमान के अल्माटी हवाई अड्डे के घने कोहरे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई । इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने एयरलाइन के हवाले से कहा कि 20 लोग सवार थे - जिनमें पांच चालक दल के सदस्य और 15 यात्री थे। वक्तव्य में कहा गया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक कोई भी नहीं बचा। साथ ही बताया गया कि विमान सीआरजे 2000 था जो कनाडाई कंपनी बाम्बार्डियर बनाती है। विमान परिचालन कंपनी एससीएटी ने कहा कि उत्तरी शहर कोक्शेताउ से उड़ान भरने के बाद देश के वित्तीय केंद्र्र के मुख्य हवाई अड्डे पर पहुंचने से केवल पांच किलोमीटर पहले विमान हादसे का शिकार हुआ ।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 11:39 PM
अग्निकांड के पीड़ितों के लिए गागा ने की प्रार्थना

लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार लेडी गागा ने ब्राजील नाइटक्लब में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करती हुई अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इस हादसे में अपने एक प्रशंसक के मारे जाने की बात सुनकर गागा ने यह तस्वीर पोस्ट की। यूएसए टुडे की खबर के अनुसार, अपने प्रशंसकों को ‘लिटिल मॉन्स्टर’ कहकर पुकारने वाली गागा उस ट्वीट से घबरा गई थीं, जिसमें लिखा था कि सांता मारिया के किस क्लब में लगी आग में मरने वालों में एक गागा का प्रशंसक भी था। उस ट्वीट में लिखा था कि एक लिटिल मॉन्स्टर ब्राजील में हुई त्रासदी में मारा गया है। उसका पूरा नाम लुइज फेलिपी है। मदर मॉन्स्टर उसके लिए प्रार्थना करे। इस संदेश को पढ़ने के बाद गागा ने लिखा कि मेरा दिल आपके साथ है ब्राजील। मेरी प्रार्थनाएं हर उस परिवार और मित्र के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को ब्राजील में लगी इस आग में खोया है। इस त्रासदी के समय में मैं आप ही के बारे में सोच रही हूं। अपने संदेश के अंत में गागा ने ‘सांता मारिया के लिए प्रार्थनाएं’ लिखा है और साथ में हाथ जोड़े हुई अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में गागा ने किसी तरह का मेकअप नहीं किया है और वे बिस्तर में ही हैं। दक्षिणी ब्राजील के यूनिवर्सिटी सिटी स्थित नाइटक्लब में लगी आग में कम से कम 233 लोग मारे गए थे।

Dark Saint Alaick
29-01-2013, 11:41 PM
सामूहिक दुष्कर्म मामला
दिल्ली से बाहर सुनवाई करने की याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई दिल्ली के बाहर करने की मांग करने वाली एक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने मामले के स्थानांतरण से जुड़ी याचिका खारिज कर दी। याचिका मामले के छह आरोपियों की ओर से दायर किए जाने का दावा किया गया था। खंडपीठ ने सत्र अदालत द्वारा दायर की गई रिपोर्ट को पढ़ने के बाद यह आदेश दिया। रिपोर्ट में कहा गया था कि स्थानांतरण याचिका मामले में अदालत के समक्ष पेश हुए वकील एम.एल. शर्मा को आरोपियों ने अपनी ओर से बहस करने का अधिकार नहीं दिया है। खंडपीठ ने रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि इस मामले में शर्मा के पेश होने के अधिकार को आरोपियों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। इस पर शर्मा ने कहा कि उन्हें मामले में एक स्वतंत्र व्यक्ति के तौर पर देखा जाना चाहिए, लेकिन खंडपीठ ने उन्हें मामले में जिरह करने की मंजूरी देने से इन्कार कर दिया और कहा कि हम मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए शर्र्मा के निवेदनों को स्वीकार करने में असमर्थ हैं। मामले में विवाद तब शुरू हुआ जब स्थानांतरण याचिका सुनवाई के लिए जब आई तो दो वकील एम.एल. शर्मा औैर वी.के. आनंद उच्चतम न्यायालय में पेश हुए और दोनों ने मामले के एक आरोपी मुकेश का वकील होने का दावा किया। खंडपीठ ने तब मामले की सुनवाई कर रही सत्र अदालत से कहा कि वह मुकेश से बात कर असली वकील के बारे में पता करे और यह भी पूछे कि क्या वह सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई दिल्ली से बाहर करवाने का मामला आगे बढ़ाना चाहता है। सत्र न्यायालय ने आरोपी से बात करने के बाद खंडपीठ के सामने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की। मुकेश ने याचिका में आरोप लगाया था कि लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस और न्यायिक अधिकारियों पर दबाव है कि वह आंदोलनकारियों की मांग के अनुसार निर्देश दे और इस तरह मामले में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। याचिका में कहा गया कि यह भावना दिल्ली में चारों तरफ जड़ कर गई है, जिससे न्यायिक अधिकारी और राज्य बचा नहीं है और इन परिस्थितियों में उसे दिल्ली में किसी भी रूप में न्याय नहीं मिल सकता।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:01 PM
सशस्त्र बदमाशों ने कैलिफोर्निया गुरुद्वारे में की लूटपाट

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24244&stc=1&d=1359568863

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया में सशस्त्र बदमाशों ने एक गुरुद्वारे में घुसकर वहां दानपात्र में रखी नकदी लूटी और फरार हो गए । कैलिफोर्निया में स्थानीय लिविंगटन पुलिस ने बताया कि तीन सशस्त्र डकैत रविवार की सुबह आगे के दरवाजे से गुरुद्वारे में घुसे । इनमें से एक के पास बंदूक , दूसरे के पास चाकू था। तीसरा डकैत निहत्था था। तीसरे निहत्थे बदमाश ने एक दानपात्र से कुछ हजार डॉलर लिए और बराबर के दरवाजे से फरार हो गया। उसके बाकी दोनों साथी गुरुद्वारे के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे । स्थानीय समाचारपत्र मर्सेड सनस्टार ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। नार्थ अमेरिकन पंजाबी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह चहल ने भी बताया कि तीन लोग दानपात्र से राशि चुराकर बराबर के दरवाजे से निकल गए । पुलिस प्रमुख रूबेन शावेज ने कहा है कि तीनों डकैतों ने हुड वाली जैकेट या स्वेटर पहने थे और उन्होंने अपनी पहचान छुपा रखी थी। पुलिस इन तीनों अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। शावेज ने बताया कि पहले भी दानपात्र से पैसा चुराया गया है लेकिन गुरुद्वारे में डकैती की यह पहली घटना है । उन्होंने कहा कि यह अधिक भयंकर है क्योंकि वे हथियारों के साथ आए थे । निश्चित रूप से यह किसी ऐसे व्यक्ति का काम है जो मंदिर के बारे में जानता था क्योंकि उन्हें यह पता था कि कहां जाना है । शावेज ने बताया, ‘हम विभिन्न कोणों से इस मामले को देख रहे हैं और हम इसकी तह तक जाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। हम वास्तव में चाहते हैं कि उनका पता चले कि वो कौन थे।’ लिविंग्स्टन में सिखों की करीब 20 फीसदी आबादी है। पिछले साल अगस्त में विस्कोंसिन में एक सिख गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी में सात लोग मारे गए थे। दोनों ही गुरूद्वारों में मत्था टेकने के लिए जाने वाले मेयर प्रोतेम गुरपाल सामरा ने रविवार की डकैती को ‘बेहद व्यथित’ करने वाली घटना बताया। सामरा ने कहा, ‘जब मुझे फोन आया तो मैं फ्रेस्नो में था। फोन सुनते ही मेरे दिमाग में सबसे पहली याद विस्कोंसिन की घटना की आयी।’ घटना के समय गुरूद्वारे के भीतर एक महिला समेत तीन लोग मौजूद थे। गुरूद्वारे के उपाध्यक्ष नरिन्द्र डोला ने इस बात पर खुशी जतायी कि गुरूद्वारे में मौजूद लोगों ने डकैतों का विरोध नहीं किया।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:02 PM
भारतीय अमेरिकी छात्रों को मिलेगा कैपिटल हिल इंटर्नशिप

वाशिंगटन। शिकागो स्थित एक भारतीय अमेरिकी संगठन ने भारतीय मूल के दो छात्रों के लिए कैपिटल हिल इटर्नशिप कार्यक्रम की घोषणा की है जिससे उन्हें आठ महीनों तक अमेरिकी सांसदों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इंडो-अमेरिकन कॅम्यूनिटी सर्विसेज (आईएसीएस) ने घोषणा की कि यह कार्यक्रम जन सेवा और नीति निर्माण में रुचि रखने वाले इलिनोइस के सभी भारतीय-अमेरिकी छात्रों के लिए खुला है। चयनित छात्रों को अमेरिकी सांसदों के कार्र्यालय में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। लीडरशिप प्रशिक्षु को आईएसीएस 1,500 अमेरिकी डॉलर का वेतन देगी। आईएसीएस ने एक बयान में कहा कि लीडरशिप इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कौशल, दृष्टिकोण और संपर्कों के साथ युवा भारतीय अमेरिकी नेताओं की खेप तैयार करना है जिनकी जरूरत वाशिंगटन डीसी और अपने स्थानीय समुदायों में एक सकारात्मक बदलाव लाने और उसे बनाए रखने में होगी। पिछले साल आईएसीएस लीडरशिप प्रशिक्षुओं ने सीनेटर मार्क किर्क के कार्यालय में काम किया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:03 PM
सबवे में भारतीय की मौत का मामला
आरोपी महिला पर अभी नहीं चलेगा मुकदमा

न्यूयार्क। पिछले महीने एक प्रवासी भारतीय को सबवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर मारने की आरोपी 31 वर्षीय महिला पर मुकदमा चलाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है क्योंकि बचाव पक्ष के वकीलों ने सुनवाई का सामना करने के लिए महिला के मानसिक रूप से स्वस्थ होने के फैसले को चुनौती दी है। क्वींस की रहने वाली एरिका मेनेंनदेज ने 27 दिसंबर को सामने से आती सबवे ट्रेन के सामने सुनंदो सेन (46) को धक्का दे दिया था जिससे सेन की मौत हो गई। बाद में उसने अधिकारियों से कहा कि ‘हिन्दुओं और मुस्लिमों’ से नफरत करने की वजह से उसने भारतीय मूल के सेन को सबवे प्लेटफॉर्म से धक्का दे दिया। मेनेंनदेज पर एक संघीय अदालत में मुकदमा चलना था लेकिन अब इसे 27 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया है। क्वींस की अदालत में सुनवाई के दौरान मेनेंनदेज के बचाव दल ने कहा था कि वह मेनेंनदेज के मानसिक रूप से स्वस्थ होने के फैसले को चुनौती देंगे। वह चाहते हैं कि वह अपने मनोचिकित्सक से मेनेंनदेज की जांच करवाना चाहते हैं। मेनेंनदेज की पहली ही एक मानसिक जांच हो चुकी है। क्वींस जिला वकील रिचर्ड ब्राउन ने पहले कहा था कि मेनेंनदेज सुनवाई का सामना करने के लिए स्वस्थ हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:04 PM
गिलार्ड ने संघीय चुनावों की तारीख की घोषित

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने आज देश में 14 सितंबर को संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की। नेशनल प्रेस क्लब में दिए भाषण के दौरान उन्होंने यह घोषणा की । मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि निर्दलीय सांसदों रॉब ओकशॉट और टोनी विंडसर के साथ समझौते के तहत गिलार्ड चुनाव सितंबर या अक्टूबर में कराने पर तैयार हुर्इं। अपने भाषण में गिलार्ड ने इस साल चुनाव में अपनी पार्टी का ध्यान व्यापक आर्थिक नीतियों पर केंद्रित होने को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की पीढ़ी के तौर पर हमारा सबसे बड़ा काम अगली पीढ़ी के लिए वृहत भागीदारीपूर्ण अवसर और कम खतरों वाला भविष्य तैयार करना है ।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:05 PM
आस्ट्रेलिया-भारत युवा वार्ता सम्मेलन शुरू

मेलबर्न। दूसरा आस्ट्रेलिया-भारत युवा वार्ता (एआईवाईडी) सम्मेलन यहां शुरू हो गया। सम्मेलन में दोनों देशों के कई युवा नेता द्विपक्षीय सम्बंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एआईवाईडी सम्मेलन 2013 का उद्देश्य युवाओं को एक दीर्घकालिक मंच प्रदान करना है जिससे वह एक साथ आए और दोनों देशों के बीच एक स्थायी भागीदारी को बढ़ावा मिले। युवा पीढ़ी के माध्यम से नए सम्बंधों के निर्माण के लिए 2011 में एआईवाईडी का गठन किया गया था। चार दिनों के इस कार्यक्रम की शुरुआत मेलबर्न में हुई और आखिरी दो दिन कार्यक्रम सिडनी में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के संभावित वक्ताओं में भारतीय उच्चयुक्त बीरेन नंदा, भारत में आस्ट्रेलिया के पूर्व उच्चायुक्त जॉन मैककार्थी, तस्मानिया की आस्ट्रेलियन लेबर पार्टी सीनेटर लीसा सिंह और विक्टोरिया राज्य के गर्वनर एलेक्स चेरनोव शामिल हैं। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आस्ट्रेलिया एवं भारत में एफडीआई, शिक्षा, उद्यमशीलता एवं सामाजिक नवाचार, प्रवासी या सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:06 PM
...अब पहाड़ी क्षेत्रों के पोस्ट आफिस में मिलेंगी किताबें

नई दिल्ली। कश्मीरी भाषा में बच्चों के लिए पुस्तकें प्रकाशित करने के बाद नेशनल बुक ट्रस्ट ने पहाड़ी इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के पोस्ट आफिस में पुस्तक बेचने का निर्णय किया है। नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक एम ए सिकंदर ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में हमने पोस्ट आफिस के जरिए किताब बिक्री करने का निर्णय किया। इसके तहत उत्तराखंड के 15 पोस्ट आफिस में किताबें बिकने लगी हैं। जल्द ही जम्मू कश्मीर जैसे अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में पोस्ट आफिस के जरिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि देश के पहाड़ी इलाकों में नेशनल बुक ट्रस्ट का कार्यालय नहीं होने के कारण पोस्ट आफिस के जरिए अपनी किताबों को बेचने का निर्णय किया। इसके अलावा इन क्षेत्रों में कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल में श्रीनगर में कश्मीरी भाषा कार्यशाला में नौ बाल कहानियों की किताबें तैयार की हैं। इसे कश्मीरी भाषा में लिखा गया है और इसका हिन्दी, अंग्रेजी में अनुवाद किया जा रहा है। सिकंदर ने बताया कि ‘दानासर’ और ‘चालाक गगुर’ प्रकाशित हो चुकी हैं। इनका हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवाद भी उपलब्ध है। इसके अलावा, ‘हापुत ती टांगी हच’ छप रही है। सिकंदर ने बताया कि इनके लेखक क्रमश: सुरैया रसूल, शौकत शान और इरशाद अहमद शान हैं, जिनका ताल्लुक कश्मीर की वादियों से हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के बाद श्रीनगर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू कश्मीर के लेखकों की परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही लेह में भी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सिकंदर ने बताया कि जम्मू कश्मीर में करीब 27 साल बाद किसी पुस्तक मेले का आयोजन किया। किताबों पर हाथ फेरते हुए बच्चों के चेहरे पर अलग तरह की अनुभूति का अहसास देखा जा सकता था। ये बच्चे दिन रात के तनाव से अलग खुद को किताबों के बीच पा रहे थे। उन्होंने बताया कि हर स्थान पर ट्रस्ट स्वयं पुस्तक मेले का आयोजन नहीं कर सकता। त्रिपुरा में मार्च में एक किताबों की हाट के आयोजन का प्रस्ताव है। इसके अलावा भुवनेश्वर, हैदराबाद, गोवा और पुणे में स्थानीय संस्थानों की मदद से नेशनल बुक ट्रस्ट अपनी पहुंच बना रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि लोगों की भाषा के जरिए गांवों तक पहुंचा जा सके, क्योंकि देश में आज भी छपी हुई पुस्तकों की काफी मांग हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:19 PM
ओबामा ने पेश किए आव्रजन सुधार, संसद की मंजूरी का इंतजार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लंबे समय से प्रतीक्षित आव्रजन सुधार पेश किए हैं। इससे 1.1 करोड़ बिना दस्तावेजों वाले आव्रजकों को कानूनी दर्जा मिल सकेगा। इन सुधारों में रोजगार श्रेणी में किसी देश की सालाना सीमा को समाप्त किए जाने का भी प्रावधान है। इससे बड़ी संख्या में भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े लोगों और पेशेवरों को फायदा होगा। लास वेगास में नीतियों पर एक वृहद संबोधन में ओबामा ने संसद से आग्रह किया कि वह उनके प्रस्तावों पर कार्यवाही करे। ओबामा ने कहा कि इससे हमारा कार्यबल युवा रहेगा, हमारा देश तकनीकी मोर्चे पर आगे रहेगा और दुनिया में सबसे बेहतर आर्थिक इंजन के रूप में आगे आ सकेगा। आखिर आव्रजकों ने ही गूगल और याहू जैसे कारोबार शुरू किए हैं। उन्होंंने एक नया उद्योग तैयार किया जिससे रोजगार का सृजन हुआ और हमारे नागरिकों को नई समृद्धि मिली। वृहद सुधार योजना के अन्य प्रस्तावों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के डिप्लोमा, अमेरिकी विश्वविद्यालयों से पीएचडी और मास्टर की डिग्री हासिल लोगों को नत्थी ग्रीन कार्ड प्रदान करना है। राष्ट्रपति ने इसके साथ ही रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों के लिए शुरु आती वीजा देने का भी प्रस्ताव किया है। अमेरिका आव्रजन दो इन प्रस्तावों से अमेरिकी निवेशकों और ग्राहकों से वित्त और राजस्व आकर्षित करने वाले विदेशी उद्यमियों को अमेरिका में कारोबार शुरू करने और प्रगति करने की अनुमति मिल सकेगी। यदि उनकी कंपनियां और आगे बढ़ जाती हैं तो उन्हें यहां स्थायी तौर पर रहने की अनुमति मिलेगी। इससे अमेरिकी लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंंगे और अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि पुराने पड़ चुके कानूनी आव्रजन कार्यक्रम में सुधार किया जा रहा है जिससे विभिन्न श्रेणियों में सालाना वीजा सीमा में छूट देकर मौजूदा और भविष्य की मांग पूरी की जा सके। ओबामा ने इसके साथ ही परिवार प्रायोजित आव्रजन प्रणाली में लंबित मामलों को खत्म करने का प्रस्ताव किया है। इसके तहत बिना इस्तेमाल वाले वीजा वापस लिए जाएंगे और अस्थायी तौर पर सालाना वीजा संख्या बढ़ाई जाएगी। परिवार प्रायोजित आव्रजन प्रणाली में विभिन्न देशों की मौजूदा सीमा को 7 से बढ़ाकर 15 फीसद किए जाने का भी प्रस्ताव है। ओबामा ने कहा कि हाल के बरसों में चार हाईटेक शुरुआती कंपनियों की स्थापना अमेरिका में दूसरे देश के नागरिकों द्वारा की गई। चार नए छोटे कारोबार के मालिकों में से एक आव्रजक है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सभी जानते हैं कि आज जो आव्रजक प्रणाली है वह पुरानी हो चुकी है। यह प्रणाली हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद करने के बजाय इसे रोक रही है। अन्य बातों के अलावा ओबामा के प्रस्तावों में रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों के लिए शुरुआती वीजा, निवेशक वीजा में अवसरों के विस्तार, संघीय राष्ट्रीय सुरक्षा विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला क्षेत्र के लिए नई वीजा श्रेणी बनाना शामिल है। बिना दस्तावेजों पर 1.1 करोड़ आव्रजकों का उल्लेख करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने हालांकि नियम तोड़े हैं लेकिन उन्हें वापस भेज पाना असंभव है। इनमें से 2,40,000 से अधिक भारतीय हैं। ओबामा ने कहा कि ये 1.1 करोड़ पुरु ष और महिलाएं यहां हैं। इनमें से काफी लोग बरसों से यहां हैं। ये लोग हमारे लिए समस्या नहीं हैं, बल्कि समुदाय में योगदान कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि देश के मध्यम वर्ग को मजबूत करने और रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए प्रणाली में बदलाव जरूरी हैं।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:20 PM
अधिकारी की बेटी को उतारने के लिए पाक विमान ने बदला रास्ता

इस्लामाबाद। कराची से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के एक विमान का रास्ता बदलकर उसे लाहौर की ओर ले जाया गया ताकि एयरलाइन के कर्मचारी की बेटी वहां उतर सके। मीडिया में आई खबरों में विमान का रास्ता बदलने का दावा किया गया है। इस सरकारी विमानसेवा की ओर से पीके-562 पर सवार यात्रियों को लाहौर में विमान उतारने के लिए कई कारण बताए गए। शुरुआत में उन्हें बताया गया कि विमान को तकनीकी कारणों की वजह से उतारा जा रहा है। जब यात्रियों ने विरोध करना शुरू किया तो उन्हें बताया गया कि इस्लामाबाद में र्इंधन न होने की वजह से विमान को र्इंधन भरने के लिए वहां उतारा गया है। हालांकि विमान में सवार यात्रियों ने जियो न्यूज चैनल को बताया कि विमान को लाहौर में इसलिए उतारा गया ताकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के कैप्टन तारिक जावेद की बेटी इससे उतर सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़की को विमान से उतरते हुए देखा था। यात्रियों द्वारा विरोध किए जाने पर विमान अपनी यात्रा पर वापस निकला। घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को उड़ानों में देरी और उड़ाने रद्द होने की वजह से पिछले कई सालों से जनता और कानून निर्माताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:32 PM
जॉन कैरी होंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
सीनेट ने नाम पर लगाई मोहर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=24245&stc=1&d=1359570177

वाशिंगटन। रिश्ते बनाने और निभाने की कला के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ सीनेटर जॉन कैरी की विदेश मंत्री की कुर्सी पक्की हो गई है । सीनेट ने बहुमत से विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है और अब वह हिलेरी क्लिंटन का स्थान लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं । इस समय सीनेट की शक्तिशाली विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय कैरी को विदेश नीति और विशेषकर अशांत अफगानिस्तान पाकिस्तान क्षेत्र के मामले में राष्ट्रपति बराक ओबामा का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है । वियतनाम युद्ध का गहन अनुभव रखने वाले कैरी के नामांकन को कल सीनेट ने तीन के मुकाबले 94 मतों से मंजूरी दी। तीन रिपब्लिकन सीनेटरों जेम्स इनहोफे, टेड क्रूज तथा जॉन कोर्निन ने उनके नामांकन का विरोध किया। कोर्निन सीनेट के इंडिया काकस के सह अध्यक्ष हैं । ओबामा के राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट का यह पहला चयन है जिसकी सीनेट ने पुष्टि की है । विदेश मंत्री के रूप में 65 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस है । सीनेट की विदेश सम्बंध समिति के नए अध्यक्ष सीनेटर राबर्ट मेनेनदेज ने इस बात को रेखांकित किया कि कैरी विदेश विभाग की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। मेनेनदेज ने कहा कि जब विश्व मामलों में हमारी भूमिका की बात आती है, हम इस बात से सहमत हैं कि अमेरिका के लिए पूरी तरह सक्रिय रहना महत्वपूर्ण है । ऐसा करना न केवल जरूरत पड़ने पर हमारी सैन्य ताकत को दिखाना है बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के विवेक को भी प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि कैरी का गहन अनुभव और विश्व नेताओं से उनके रिश्ते , अमेरिका को अपने विदेश नीति मामलों में महत्वपूर्ण मदद करेंगे । कैरी में अपना भरोसा जाहिर करते हुए सीनेटर फै्रंक लुटेनबर्ग ने कहा कि उनके पक्ष में व्यापक समर्थन उनकी महान योग्यता और वैश्विक सम्बंधों के निर्माण की उनकी क्षमता को दर्शाता है । सीनेटर बेन कार्डिन ने कहा कि लोकतंत्र, मानवाधिकारों और विश्व शांति के लिए संघर्ष करने की कैरी की परंपरा विदेश विभाग में भी जारी रहेगी। कार्डिन ने कहा कि इराक से हमारे सैनिकों को घर वापस लाने तथा युद्ध समाप्ति में कैरी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और वह सूडान से लेकर अफगानिस्तान तक सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण संघर्ष क्षेत्रों में शांति और लोकतंत्र की बहाली के पैरोकार रहे हैं। राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले वर्ष कैरी को विदेश मंत्री पद के लिए नामित किया था। कई अवसरों पर कैरी ओबामा प्रशासन के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं , खासतौर से जब पाकिस्तान के साथ अमेरिका के सम्बंधों की बात आती है । अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के तत्काल बाद पाकिस्तान के साथ सम्बंधों में आई तल्खी को दूर करने के प्रयासों के तहत कैरी कई बार पाकिस्तान यात्रा पर गए थे। कैरी के पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ घनिष्ठ निजी सम्बंध हैं । मैसाचुसेट्स से वरिष्ठ सीनेटर और वर्ष 2004 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार कैरी ‘ कैरी लुगार बर्मन विधेयक ’के प्रणेता भी हैं जिसके तहत पाकिस्तान को पांच साल में 7 5 अरब डॉलर से अधिक की सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया था। दो साल पहले मिस्र में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की सत्ता के खिलाफ बगावत शुरू होने के शुरुआती दिनों में ही कैरी ने मुबारक द्वारा इस्तीफा दिए जाने का आह्वान किया था। अपने अब तक के कार्यकाल में कैरी ने परमाणु हथियारों की संख्या घटाने, अमेरिका और रूस के बीच संधि को बढ़ावा देने तथा जलवायु परिवर्तन को राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे के रूप में परिभाषित करने की दिशा में काम किया है।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:41 PM
स्थायित्व की ओर बढ़ रहे हैं अमेरिका-पाक सम्बंध : रहमान

वाशिंगटन। अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सम्बंध महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच कर अब अधिक स्थायित्व की ओर बढ़ रहे हैं । जॉन कैरी की नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद उन्हें बधाई देते हुए रहमान ने उम्मीद जाहिर की कि दोनों देश अपने सम्बंधों को अधिक सकारात्मक दिशा देने के लिए काम करेंगे । उन्होंने कहा कि अब हम रणनीतिक स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता समूहों के रूप में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों पक्ष कई स्तरों पर विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को कैरी और उनकी टीम के साथ क्षेत्र में ‘चुनौतीपूर्ण दौर’ में मिलकर काम करने का इंतजार है। पिछले सप्ताह अपनी नियुक्ति की पुष्टि सम्बंधी बैठक में कैरी ने अमेरिका पाकिस्तान के बीच मजबूत सम्बंधों की वकालत की और पाकिस्तान को सहायता में कटौती के किसी भी कदम का विरोध किया। उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में कटौती के किसी भी कदम का विरोध करते हुए इस बात को रेखांकित किया था कि अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों के लिए पाकिस्तान का समर्थन ‘महत्वपूर्ण ’ है । कैरी ने कहा था कि हमारे बीच खुफिया सहयोग रहा है । हमारे सैनिक पाकिस्तान में जमीनी सहयोग करने में सक्षम हुए हैं । इसी के जरिए हम ओसामा बिन लादेन तक पहुंचने में सफल रहे । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में इस्लामाबाद ने अमेरिका की जो मदद की उसके एवज में उसे जो श्रेय मिलना चाहिए था , वह नहीं मिला। इस बीच दी वाल स्ट्रीट जर्नल में एक प्रमुख विदेश नीति विशेषज्ञ ने कहा है कि कैरी के विदेश विभाग की कमान संभालने के कारण भारत को चिंतित होने की जरूरत है । उन्होंने तर्क दिया , भारत को आशंका है कि कैरी पाकिस्तान के सैन्य जिहाद परिप्रेक्ष्य में पाक की ओर अधिक झुकाव रखते हैं । किंग्स कालेज लंदन में रक्षा अध्ययन के प्रोफेसर हर्ष पंत ने लिखा है कि कैरी को भारतीय हलकों में पाकिस्तान के दृष्टिकोण के साथ सहानुभूति रखने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है । उन्होंने सीआईए कांट्रेक्टर रेनाल्ड डेविस की रिहाई में मध्यस्थ की भूमिका अदा की जिसे हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। बाद में कैरी ने उस अमेरिकी लड़ाकू हेलिकाप्टर के पुर्जे लौटाने के लिए भी पाकिस्तानी अधिकारियों को मनाया जो मई 2011 में ऐबटाबाद में की गई कार्रवाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पंत ने कहा कि इस क्षेत्र में दबंग भूमिका में आने पर पाकिस्तान भारत के साथ पंगा लेने का अधिक खतरा उठाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर एकतरफा संघर्षविराम उल्लंघन को देखिए। भविष्य में कोई टकराव होने पर भारत हो सकता है जवाबी कार्रवाई करना चाहे और यह चिंता का विषय है कि कैरी भारत पर पीछे हटने का दबाव बनाएंगे । पंत ने लिखा है कि यदि ओबामा प्रशासन पिछले चार सालों में भारत के साथ बनाए गए मजबूत सम्बंधों को संरक्षित रखना चाहता है तो नए विदेश मंत्री को नई दिल्ली के प्रति काफी सहृद्यता का परिचय देना होगा। और भारत को भी बहुत सोच समझ कर लेकिन तेजी से कदम उठाने होंगे ।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:43 PM
कृष्णा को ‘आर्डर आफ आस्ट्रेलिया मेडल’

मेलबर्न। भारतीय मूल की एक महिला को प्रतिष्ठित सम्मान ‘आर्डर आफ आस्ट्रेलिया मेडल’ (ओएएम) के लिए चुना गया है। एक सामुदायिक सेवा का संचालन करने वाली 85 वर्षीय कृष्णा अरोरा को भारतीय समुदाय को दिए गए योगदान के लिए इस साल का प्रतिष्ठित ओएएम देने के लिए चुना गया है। दिल्ली के एक कैटरिंग कॉलेज की पूर्व प्राचार्य अरोरा ने कहा ‘जब मैं यहां आई थी तो एक ही बात ने मेरा ध्यान आकर्षित किया था। यह था प्रवासियों का अकेलापन। किसी ने मुझसे कहा कि आस्ट्रेलियाई लोग सामुदायिक कार्य कर अपना समय गुजारते हैं। मैंने सोचा, यह तो बहुत अच्छा विचार है और फिर मेरे कदम इस राह पर बढ़ते गए।’ अरोरा को लोग यहां प्यार और अपनेपन से ‘आंटीजी’ कहते हैं। वह यहां एक हॉटलाइन टेलीसर्विस चलाती हैं जो कुकिंग यानी पाक कला के बारे में रोचक जानकारी और सुझाव देती है। अरोरा ने कहा ‘यहां आए किसी भी नए व्यक्ति के लिए उन सही लोगों से संपर्क होना बहुत जरूरी है जो उसे आस्ट्रेलिया की परंपरा और चलन के बारे में बता सकें ताकि जीवन भी सही तरीके से आगे बढ़ सके।’ वह विक्टोरिया में एक सामुदायिक केंद्र में दो साल से आस्ट्रेलियाई लोगों को एशियाई पाक कला भी सिखा रही हैं। अरोरा ने कहा ‘मैं बेहद संतुष्टि महसूस करती हूं तथा समुदाय के लिए और अधिक काम करने को प्रेरित होती हूं।’ पूर्व में यह सम्मान पाने वाली भारतीय मूल की अन्य महिलाओं में जायसी वेस्ट्रिप (2000), माला मेहता (2006) और वेत्तात राजकुमार (2009) शामिल हैं। पिछले साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया था।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 10:45 PM
मूवी का मजा, बच्ची को सजा

लॉस एंजिलिस। बाहर जाकर मूवी देखने के लिए गोद ली हुई अपनी बेटी को पिंजरे में बंद करने के आरोप मे एक अमेरिकी महिला और उसके बॉयफ्रेड को गिरफतार किया गया है। पुलिस के अनुसार तैतीस वर्षीय सिंडी पैट्रियारयस और उसके 37 वर्षीय पुरुष मित्र एडमंड गोंजालेस पर बच्चे के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। न्यू मेक्सिकों के ला क्रूसेज मे सिंडी की आठ साल की बेटी को उनके मोबाइल चालित घर में निर्मित लकड़ी के पिंजरे में बंद पाया गया। यह पिंजरा 29 इंच चौडा और 60 इंच लंबा था और 49.5 इंच ऊंचा था। पिंजरे के दरवाजे पर दो सिटकिनियां लगी हुई थीं और फर्श पर चटाई बिछी हुई थी। यह युगल समीप के एक स्कूल मे अपने तीन अन्य बच्चों को लेकर मूवी देखने गया था। पैट्रियारयस के पूर्व पति ने स्कूल मे मूवी देखने के बाद उसके अन्य बच्चो के साथ लडकी को नहीं देखने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंचने पर देखा कि वहां अंधेरा है और शायद उसमे कोई नहीं है। लगभग एक घंटा बाद पैट्रियारयस घर लौट आयी और तब पुलिस घर मे घुस पायी। घर की तलाशी लेने पर एक पुलिस अधिकारी को बेडरूम के एक तरफ लकडी का बना एक बडा पिंजरा मिला. जिसमे उसकी बेटी कैद थी। लडकी को पिंजरे से बाहर निकाला गया और उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 11:17 PM
आरक्षण को लेकर गुर्जर बनायेगे आंदोलन की रणनीति

जयपुर। गुर्जरों सहित विशेष पिछडा वर्ग (एसबीसी) को दिये गये पांच प्रतिशत आरक्षण पर राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतरिम रोक लगाने के बाद इस मसले को लेकर एक बार फिर आंदोलन की घोषणा की गयी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैसला का कहना है कि राज्य सरकार ने मजबूती से पैरवी नहीं की और यदि पैरवी सही ढंग से होती तो यह स्थिति नही होती। उन्होने कहा कि आगामी तीन फरवरी को हिण्डौन मे आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी। कर्नल बैसला ने कहा, मैने सिर पर पगडी नही बांध रखी है बल्कि इस मसले को लेकर कफन बांध कर काम कर रहा हूं। उन्होने कहा कि प्रदेश मे गुर्जरो की आबादी करीब 45 लाख है और इनमे ।5 लाख रैबारियो को शामिल कर लिया जाये तो यह संख्या बढ कर 60 लाख हो जाती है ।उन्होने कहा कि एसबीसी को पांच प्रतिशत आरक्षण नही दिया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा । उन्होने कहा, हमे अपनी राजनीतिक शक्ति दिखानी होगी .जब तक राजनीतिक ताकत का अहसास करायेगे तब तक यही स्थिति रहेगी ।आगामी विधानसभा चुनाव मे मै अपनी सीट तो जीतूंगा ही साथ ही 26 सीटे जिताउंगा और 28 सीटो पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियो को हराउुंगा क्योकि मुझे अपने अस्तित्व को कायम रखना है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए एसबीसी को आरक्षण देने पर आगामी ।9 फरवरी तक रोक लगा दी थी।न्यायालय ने अपने आदेश मे कहा कि आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढा कर 54 प्रतिशत करना अनुचित है ।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 11:20 PM
मनमोहन, मारन के खिलाफ शिकायत खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने 2जी घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन की कथित भूमिका के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली एक शिकायत खारिज कर दिी है। विशेष न्यायाधीश संगीत धींगरा सहगल ने कहा, ‘मौजूदा शिकायत 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़ी है और शिकायतकर्ता की किसी भी शिकायत का निपटारा विशेष अदालत में ही हो सकता है जो 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामलों के लिए नामित है।’ अदालत ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह अदालत भ्रष्टाचार निरोधक कानून के मामलों को निपटाने वाली विशेष अदालत है और मौजूदा आवेदन इसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है । इसलिए शिकायतकर्ता की प्रार्थना खारिज की जाती है ।’ अदालत ने सूचना का अधिकार कार्यकर्ता विवेक गर्ग की शिकायत पर यह फैसला सुनाया। इसमें प्रधानमंत्री और मारन पर स्पेक्ट्रम के आवंटन को लेकर शर्तों को ‘गैरकानूनी तरीके से बदलने और नरम बनाने का’ आरोप लगाया गया था। शिकायत में दावा किया गया था कि इसी वजह से 2जी घोटाला हुआ । गर्ग ने अदालत में आने से पहले अपनी शिकायत सीबीआई अदालत और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा को भी भेजी थी।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 11:20 PM
शिक्षक नियुक्ति घोटाला: उच्च न्यायालय ने एक दोषी को जमानत दी

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने हरियाणा के शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोषी ठहराए और कैद की सजा काट रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पी. चौटाला समेत 55 लोगों में से एक को बेटी की शादी समारोह में शिरकत के लिए आज अंतरिम जमानत दे दी। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा, ‘मैं इसे 25 हजार रूपये का निजी बॉंड और उतनी की राशि के मुचलका देने पर पांच हफ्ते के लिए सजा निलंबित करने का एक उचित मामला पाती हूं।’ अदालत ने यह अंतरिम जमानत रेखा शर्मा को दी जो 1999-2000 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) थीं। उन्हें 22 जनवरी 2013 को चार साल की जेल सुनाई गई है। रेखा ने उच्च न्यायालय से अपनी बेटी की शादी में शिरकत के लिए जमानत की गुहार लगाई थी। यह शादी छह फरवरी को होने वाली है।

Dark Saint Alaick
30-01-2013, 11:20 PM
दूरसंचार घोटाले में आरोप-पत्र पर 11 फरवरी को विचार करेगी अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की विशेष सुनवाई अदालत ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित गड़बड़ी के मामले में अभियोग पत्र पर संज्ञान लेने के लिए 11 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी को आज इस मामले की सुनवाई करनी थी, लेकिन उन्होंने इसे अगली तारीख तक टाल दिया। सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी ने इस मामले में आज दस्तावेजों के 143 सेट अदालत में दाखिल किए हैं और उन्हें इसके अध्ययन के लिए कुछ समय चाहिए। वकील ने अदालत से कहा कि इन दस्तावेजों को रिकार्ड पर लिया जाना चाहिए। अदालत ने उनकी दलील को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तारीख 11 फरवरी तय की है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष और तीन दूरसंचार कंपनियों भारती सेल्युलर लि., हचिसन मैक्स प्राइवेट लि. (अब वोडाफोन मोबाइल सर्विस लि) को आरोपी बनाया गया है। अपने 57 पृष्ठ के आरोपपत्र में सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दायर किया है। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अदालत में जमा किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ समय दीजिये जिससे मैं इन दस्तावेजों को देख सकूं। मैं नहीं जानता कि इनमें कुछ महत्वपूर्ण है या नहीं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:45 AM
आयकर अधिकारी विरोधी टिप्पणी पर ‘आप’ ने गडकरी के खिलाफ शिकायत दायर की

नागपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने आयकर अधिकारी विरोधी टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ शिकायत दायर की है। गडकरी ने भाजपा अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त होने के एक दिन बाद 24 जनवरी को नागपुर हवाई अड्डे पर कहा था कि वह अब पद की गरिमा से बंधे नहीं हैं। उन्होंने वस्तुत: आयकर अधिकारियों को धमकी दी थी और दावा किया था कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो उन अधिकारियों को कोई नहीं बचाएगा। एएपी नेता गिरिश नंदगावंकर ने कल राल सोनेगांव हवाई अड्डा पुलिस थाने में गडकरी के खिलाफ शिकायत दायर की। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी आयकर अधिकारियों की रक्षा करने में सक्षम नहीं होंगे। गडकरी की इस टिप्पणी पर आयकर अधिकारियों के शीर्ष निकाय ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी। इस प्रतिक्रिया के बाद गडकरी यह कहते हुए पलट गए कि उनके बयान को ‘तोड़ा मरोड़ा गया है और उसकी गलत व्याख्या की गई है।’ पुलिस निरीक्षक टी. के. वाहिले ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए आज सुबह पीटीआई को बताया कि पुलिस शिकायत पर गौर कर रही है। वाहिले ने कहा, ‘यह एक गैर-संज्ञेय मामला है और अभी तक गडकरी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं रिपीट नहीं किया गया है।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:46 AM
गलत चीजों का विरोध नहीं करेंगे, मौजूद गडबडियां दूर नहीं हो पाएंगी- नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि लोग जब तक गलत चीजों का विरोध नहीं करेंगे, तब तक समाज और व्यवस्था में गडबडियां दूर नहीं हो पाएंगी। व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर आयोजित समाजसेवी अन्ना हजारे की रैली को लेकर पूछे गए एक प्रश्न नीतीश ने यहां कहा कि लोग जब तक गलत चीजों का विरोध नहीं करेंगे तब तक समाज और व्यवस्था में गडबडियां दूर नहीं हो पाएंगी। अन्ना हजारे के प्रयासों का जिक्र करते हुए उनके लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास पर ठहरने पर नीतीश ने कहा कि ऐसा करके हम सभी की भावनाओं को छूआ है, बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि वे जेपी आंदोलन के सेनानी हैं और उनका आह्वान संपूर्ण क्रांति का था और लोकतंत्र पर जब खतरा मडराया तो उसकी रक्षा के लिए उन्होंने तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार को चुनाव में हराने की अपील की और पहली बार केंद्र की सत्ता से कांग्रेस बाहर हुई थी। नीतीश कुमार ने कहा कि एक चरण आगे बढा था। लेकिन फिर जो सत्ता में आए उन्हें बहुत सारी चीजें उदाहरण स्वरूप प्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार सहित कई अन्य चीजें जिन्हें करना था जिसे वे कर नहीं पाए। इसलिए बात और लडाई अधूरी रह गयी इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए जहां तक काम करना संभव है, जिसे लोग करने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह दावा कतई नहीं कर सकते हैं कि व्यवस्था की जितनी भी गडबडियां हैं, वह दूर हो गयी। इसलिए ऐसी परिस्थिति में जनांदोलन की आवश्यकता है। नीतीश ने कहा कि सरकारों की सीमाएं हैं। लेकिन जब जनांदोलन खडा होता है और जनता की ताकत दिखाई पडती है तो बहुत से काम आसान हो जाते है। उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के समय भ्रष्टाचार बंद हो गया था। किसी को हिम्मत नहीं पडती थी कि दफ्तरों में घूस ले। वह भी एक दौर था और आज सब तरह की कडाई करते हैं। फिर भी कहीं न कहीं कोई गडबडी करता हुआ पाया जाता है। बिहार से अन्ना हजारे द्वारा अपने आंदोलन की शुरूआत और इस आंदोलन के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने नीतीश ने कहा कि लक्ष्य तो व्यवस्था परिवर्तन का ही होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:46 AM
पांच साल की लड़की पर अत्याचार, गंभीर रूप से जख्मी

करीमगंज (असम)। असम के करीमगंज जिले में एक युवक ने पांच साल की एक लड़की को कथित तौर पर मारा पीटा और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केके गुप्ता ने बताया कि पांच साल की यह लड़की सोमवार की शाम से गायब थी। कल पिन्नगर गांव में उसके घर के पास एक धान के खेत में उसे पाया गया। उसे गहरी चोटें आयी थीं। हालांकि युवक ने कहा कि लड़की के पिता ने उसे लड़की को घर ले जाने के लिए कहा था, लेकिन वह रास्ते में एक विवाह समारोह में चली गई और वहां से गायब हो गयी। गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा जांच में पता चला कि लड़की को प्रताड़ित किया गया और बुरी तरह मारा पीटा गया। हालांकि उसके साथ बलात्कार भी हुआ है, इसका पता नहीं चला है। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहांं उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:46 AM
छह महीने की लड़की के कपाल की दुर्लभ सर्जरी

कोलकाता। चिकित्सकों ने 3डी इमेजिंग का इस्तेमाल करके छह महीने की एक बच्ची के कपाल की दुर्लभ शल्यक्रिया की है। बच्ची की यह शल्यक्रिया उसके कपाल की दो हड्डियों के जुड़ाव में दिक्कत के लिए की गई और यदि यह नहीं की गई होती तो उसकी आंख की रोशनी जा सकती थी या चेहरे की विकृति हो सकती थी। न्यूरोसर्जन डा. अमिताभ चंद ने कहा, ‘बच्चे का मस्तिष्क और कपाल साथ बढने की बजाय कपाल का बढना बंद हो गया था जिससे अत्यधिक दबाव बन रहा था । इस कारण उसके आंख की रोशनी जा सकती थी या चेहरा विकृत हो सकता था।’ परामर्शदाता मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा श्रीजन मुखर्जी ने कहा, ‘ऐसे मामले दुर्लभतम होते हैं। यह परेशानी दो हजार से ढाई हजार शिशुओं में एक में पायी जाती है।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:47 AM
तेलंगाना के लिए समयसीमा तय नहीं : शिंदे
सलाह-मशविरा अभी जारी

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तेलंगाना के बारे में घोषणा को लेकर कोई नई समयसीमा तय करने से इन्कार करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर सलाह-मशविरे की प्रक्रिया जारी है। शिंदे ने कहा कि तेलंगाना को पृथक राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर फैसला बीते रविवार को टाल दिया गया था। गृह मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या केन्द्र ने तेलंगाना मुद्दे पर कोई नई समयसीमा तय की है। शिंदे ने पिछले साल 28 दिसंबर को ऐलान किया था कि सरकार महीने भर में तेलंगाना मुद्दे पर कोई न कोई फैसला कर लेगी। यह समयसीमा बीते रविवार को समाप्त हो गई। रविवार को भी शिंदे ने कहा था कि तेलंगाना मुददे पर विचार-वमर्श चल रहा है और अंतिम फैसले तक पहुंचने में कुछ समय और लगेगा। कांग्रेस कह रही है कि आगे और विचार-वमर्श की आवश्यकता है, जिसमें कुछ वक्त और लगेगा। ढाका से मंगलवार शाम लौटे शिंदे ने कहा कि बांग्लादेश की उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रत्यर्पण संधि और संशोधित यात्रा समझौते पर दस्तखत किए गए। यह पूछने पर कि क्या उल्फा महासचिव अनूप चेतिया का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि वह ढाका की जेल में बंद है, लेकिन हमने चेतिया के बारे में भी बांग्लादेश से बात की है। भारत लंबे समय से चेतिया को सौंपे जाने की मांग कर रहा है। वह 1997 में गिरफ्तार किया गया था और तभी से ढाका की जेल में है। उस पर बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश में प्रवेश करने का आरोप है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:48 AM
कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ को ‘लमही’ सम्मान

नई दिल्ली। हिन्दी की बहुचर्चित युवा कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ को वर्ष 2012 का प्रतिष्ठित ‘लमही’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 26 अगस्त 1967 को राजस्थान के जोधपुर मे जन्मी मनीषा कुलश्रेष्ठ को यह सम्मान महान कथाशिल्पी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर 30 जुलाई को राजधानी में एक समारोह में दिया जाएगा। मुंशी प्रेमचंद के पैतृक गांव ‘लमही’ के नाम पर शुरू साहित्यिक पत्रिका की ओर से यह पुरस्कार हर साल दिया जाता है। ममता कालिया, शिवमूर्ति और साजिद रशीद को यह सम्मान मिल चुका है। पुरस्कार में 15 हजार रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न शामिल है। पुरस्कार का चयन प्रख्यात पत्रकार आलोक मेहता, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता चंद्र प्रकाश द्विवेदी, लमही के संपादक विजय राय, सुशील सिद्धार्थ तथा महेश भारद्वाज की निर्णायक समिति ने किया है। मनीषा के चार कहानी संग्रह तथा दो उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। वह इंटरनेट की पहली वेब पत्रिका ‘हिन्दी नेस्ट’ का संपादन भी कर रही हैं। उन्हें रांगेय राघव सम्मान एवं कृष्ण वलदेव वैद फैलोशिप भी मिल चुका है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:49 AM
सच कहा तो पोलित ब्यूरो से हटा दिया : अच्युतानंदन
भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा भारी

तिरूवनंतपुरम। माकपा के वयोवृद्ध नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने कहा है कि कुछ साल पहले उन्हें पार्टी के पोलित ब्यूरो से इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के उस मामले के बारे में सच कहा था जिसमें पार्टी की राज्य इकाई के सचिव पिनयारी विजयन के खिलाफ जांच हुई है। मामले की जांच सीबीआई ने की और सीबीआई की अदालत में यहां मुकदमा भी चल रहा है। 88 वर्षीय अच्युतानंदन ने कहा कि उन्होंने पोलित ब्यूरो से कहा कि वह सच पर कायम रहेंगे और पार्टी के उस आधिकारिक रुख से सहमत नहीं हैं कि यह गढ़ा गया मामला है। अच्युतानंदन जब मुख्यमंत्री थे उन्हीं दिनों माकपा की शीर्ष इकाई से उन्हें विजयन के खिलाफ आरोपों के चलते हटाया गया था। यह आरोप वर्ष 1997 में केरल के तीन विद्युत केंद्रों की साजसज्जा के लिए कनाडा की कंपनी एसएनसी लवलीन को ठेका दिए जाने के सम्बंध में थे और तब विजयन बिजली मंत्री थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में बताया कि मुझे यह सच कहने के कारण पोलित ब्यूरो से हटाया गया कि एसएनसी लवलीन के साथ सौदे में कथित अनियमितता हुई। कैग ने यह पाया था। यह किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए गढ़ा गया मामला नहीं था। इन दिनों वह राज्य में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे पर पोलित ब्यूरो में चर्चा हुई तो मैंने उनसे कहा कि मैं सच पर ही कायम रह सकता हूं, मुझे उस पोलित ब्यूरो से हटा दिया गया, जिसका मैं 24 साल से अधिक समय तक सदस्य था। पिछले चार विधानसभा चुनावों में एलडीएफ का नेतृत्व करने वाले अच्युतानंदन ने कहा कि वह अपनी उम्र को देखते हुए अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे। पिछले दो चुनावों में अच्युतानंदन को उनकी ही पार्टी में उनका विरोध करने वालों ने चुनाव मैदान से अलग रखने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। अच्युतानंदन का विजयन के साथ लंबे समय से कई मुद्दों को लेकर टकराव चलता रहा है। कभी विजयन उनके शिष्य समझे जाते थे, लेकिन एसएनसी लवलीन मामले के बाद दोनों में टकराव तेज हो गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:49 AM
विदेशी पर्यटक समुद्र में डूबा

तिरूवनंतपुरम। विजिंजम के निकट स्थित कोवरा समुद्र तट पर एक जर्मन नागरिक तैराकी करते हुए डूब गया। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान वारनर रुडोल्फ (68) के रूप में की गई है। वह मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ कोवरा समुद्र तट के निकट तैराकी कर रहा था तभी वह तेजी से आई लहरों में बह गया। समुद्र तट पर मौजूद लाइफगार्ड्स उसे तट पर लाए और नयत्तिकारा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि दंपती कोवरा के एक रिसार्ट में उपचार के लिए ठहरे हुए थे और उन्हें बुधवार को ही अपने देश लौटना था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 12:50 AM
इतालवी पर्यटक की मौत पर मांगा जवाब

कटक। उड़ीसा उच्च न्यायालय ने इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित इतालवी पर्यटक की मौत के मसले में की गई कार्रवाई का ब्यौरा राज्य सरकार से तलब किया है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने इस मामले को 11 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। पर्यटक की ‘विवादित’ मृत्यु पर जिलाधीश की जांच रिपोर्ट देखने के बाद न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और रघुवीर दाश की खंडपीठ ने राज्य सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा। इससे पहले केंद्रीय खंड के राजस्व आयुक्त ने जिलाधीश की जांच रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में उच्च न्यायालय को सौंपी थी। इसी तरह, अस्पताल के अक्षीक्षक ने भी सेबेस्टियन रोजारियो कॉन्टीगुग्लिया के चिकित्सीय दस्तावेज अदालत को सौंपे थे। इन रिपोर्टों को बुधवार को ही खोलकर पढ़ा गया। शहर की एक सामाजिक संस्था ने अपने वकील प्रबीर कुमार दास के माध्यम से 63 वर्षीय विदेशी पर्यटक की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पिछले महीने पर्यटक की मौत इलाज और देखभाल में बरती गई लापरवाही की वजह से हुई।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:10 AM
‘लोलिता’ के लेखक के संग्रहालय में तोड़फोड़

सेंटपीर्ट्सबर्ग। वर्ष 1955 में प्रकाशित अंग्रेजी उपन्यास ‘लोलिता’ के लेखक व्लादिमीर नाबोकोव को समर्पित रूस के सेंट पीट्सबर्ग में स्थित संग्रहालय पर पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरह से हमले किए जा रहे हैं। खुद को ‘सेट पीट्सबर्ग के कोसैक’ कहने वाले समूह ने कल नाबोकोव संग्रहालय की दीवारों पर ‘बच्चियों का यौन शोषण करने वाला’ लिख दिया। इससे पहले गत नौ जनवरी को संग्रहालय की खिड़कियां तोड़ दी गर्इं थीं और साथ ही संग्रहालय को अज्ञात पत्र मिल रहे हैं जिसमें नाबोकोव को भला बुरा कहा गया है। पत्रों में लिखा गया है कि नाबोकोव ने बच्चियों के यौनशोषण को बढ़ावा देने का काम किया है जिसके लिए उसे भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। रूसी भाषा मे ‘कोसैक’ का मतलब होता है वैसा आजाद व्यक्ति जिसके अनुरूप समाज का निर्माण नहंीं हुआ है। यूरोपीय देशों में कई दशक से यह अवधारणा प्रचलित है। कोसैक हमेशा से नाबोकोव के विरोधी रहे हैं और इससे पहले भी उन्होंने इसी महीने लोलिता के नाट्य रूपांतरण का मंचन कराने वाले की पिटाई कर दी थी। रूसी लेखक नाबोकोव अंग्रेजी और रूसी दोनों भाषाओ में लिखते थे। वर्ष 1955 मे प्रकाशित हुआ लोलिता उपन्यास अपने कथानक के लिए बहुत विवाद में रहा है। लोलिता उपन्यास का नायक हबर्ट 12 साल की लड़की डोलोरेस हाजो ‘लोलो’ के चक्कर में उसकी मां से शादी करता है और एक दिन अचानक ‘लोलो’ को लेकर गायब हो जाता है। सौतेला पिता होने के बावजूद वह लगभग दो साल तक लोलो का यौन शोषण करता है । नाबोकोव का यह उपन्यास बहुत चर्चा और विवाद के घेरे में रहा और उन्हें ताउम्र इसके विरोधियों की आलोचनाओं को सुनना पड़ा। नोबोकोव ने 1917 में रूस छोड़ दिया था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:11 AM
पीएम पद के लिए नायडू ने भी ठोकी ताल
कहा, भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की कमी नहीं, मैंने भी बनाया है रिकॉर्ड

पणजी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि अगर वर्ष 2014 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को पेश करना हो तो पार्टी में नेतृत्व की कोई कमी नहीं है। नायडू ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, मैं खुद ... सभी ने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि उचित समय पर पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर चर्चा करेगी। संवाददाताओं ने नायडू से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के लिए यशवंत सिन्हा के समर्थन पर प्रतिक्रिया पूछी थी। नायडू ने कहा कि मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए वोट दिए गए हैं। वह एक राष्ट्रीय नेता हैं। उनमें राष्ट्रीय नेता होने के सभी गुण हैं, लेकिन बात यह है कि पार्टी को अभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में चर्चा करने के बाद पार्टी अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेगी और फिर नाम की घोषणा की जाएगी। कर्नाटक के घटनाक्रम के संदर्भ में नायडू ने कहा कि नेताओं के बयानों और उनके कुछ जवाबों के कारण पार्टी पर कुछ असर हुआ है, लेकिन वहां जनता भाजपा को ही वोट देगी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:12 AM
अपनी वाणी में संयम बरतें : राजनाथ

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई नेताओं की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टीजनों से संयम बरतने और जनता का विश्वास जीतने के लिए जन संघर्ष करने की सलाह दी। सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में उन्हें बधाई देने आए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा को मजबूत करने के काम करें। नेतागण अच्छी वाणी बोलें, उनमें संयम होना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद सिंह बुधवार को दूसरी बार पार्टी मुख्यालय में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने आए। बाद में वह पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिलने उनके निवास पर गए। बताया जाता है कि दोनों के बीच पार्टी सम्बंधी महत्वपूर्ण मुद्दों और नई टीम के गठन को लेकर चर्चा हुई। ऐसी संभावना है कि मध्य फरवरी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और उसके बाद सिंह अपनी नई टीम की घोषणा करेंगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:12 AM
देश में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी
विश्वरूपम पर बोले शिंदे : कलाकार को अपनी पसंद का काम करने की पूरी आजादी है

नई दिल्ली। भारी भरकम बजट की फिल्म ‘ विश्वरूपम ’ के रिलीज को लेकर दिक्कतों का सामना कर रहे फिल्मस्टार कमल हासन के समर्थन में आते हुए केन्द्र ने कहा है कि देश में हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और कलाकारों को अपनी पसंद का काम करने की पूरी आजादी है। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हमारा स्वतंत्र समाज है जहां अभिव्यक्ति की आजादी है। कलाकारों को आजादी है। हमारा अपना एक संविधान है। शिंदे से कमल हासन के उस बयान पर सवाल किया गया था कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती कि वह राज्य में रहें। वह राज्य छोड़कर जा सकते हैं और देश या विदेश में कोई धर्मनिरपेक्षजगह तलाशकर वहां रहेंगे। विश्वरूपम के रिलीज की राह में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछने पर शिंदे ने कहा कि कुछ राज्यों में कुछ दिक्कतें हैं और वह इसे देखेंगे। हम पता लगाएंगे कि क्या हुआ है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:14 AM
भावुक कमल हासन ने कहा, तमिलनाडु सरकार
उन्हें राज्य में नहीं देखना चाहती

चेन्नई। अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर रोक को लेकर अभिनेता-निर्माता कमल हासन ने भावुक होते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती कि वह राज्य में रहें और वह रहने के लिए देश या विदेश में किसी ‘धर्मनिरपेक्ष’ स्थान की तलाश कर सकते हैं। फिल्म के भविष्य को लेकर अदालत में मामला लंबित है, इसे देखते हुए रुंधे गले से हासन ने कहा कि जब एमएफ हुसैन ऐसा कर सकते हैं, तब कमल हासन भी ऐसा कर सकता है। मैं थक गया हूं। इसके बाद मुझे रहने के लिए किसी धर्र्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश करनी होगी। मुझे तमिलनाडु को छोड़कर कश्मीर से लेकर केरल तक धर्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश करनी होगी। तमिलनाडु सरकार मुझे यहां नहीं देखना चाहती है।
पूरी सम्पत्ति दांव पर :
बताया जा रहा है कि 100 करोड़ की अनुमानित राशि से बनी इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अपनी पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी की वजह से हुए नुकसान की वजह से वह अपना घर खो सकते हैं। हासन ने कहा कि उन्हें अभी अंतरिम राहत मिलनी बाकी है, क्योंकि पुलिस ने आज फिल्म के शो ‘शुरू किए और फिर बंद कर दिए’। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं इस राजनीतिक खेल में मोहरा बन गया हूं। मुझे नहीं पता कौैन खेल खेल रहा है। सही बात यह है मेरा इतिहास देख ले, मेरा झुकाव ना तो वामपंथ की तरह रहा है और ना ही दक्षिण पंथ की तरफ। हासन ने कहा कि वह मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करेंगे। तमिलनाडु सकरार ने आज उच्च न्यायालय में एकल न्यायाधीश के सामने अपील दायर की। उन्होंने कहा कि मैं अब दोपहर में आने वाले फैसले का इंतजार कर रहा हूं। मुझे कुछ दिनों में पता लगेगा कि मैं भारत में किसी धर्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश कर पाउंगा या नहीं, लेकिन मुझे आशा है कि मैं ऐसा देश ढूंढने में सफल रहूंगा जो मुझे पनाह दे। मेरा पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
विवाद ‘अनुचित’ : लीला सैमसन
फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा कि विवाद ‘अनुचित’ है। इससे पूरे फिल्म जगत और भारतीयों की कलात्मक रचनात्मकता की भावना पर दबाव पड़ रहा है। लोग कैसे अपनी अभिव्यक्ति को लेकर स्वतंत्र होंगे? और हासन गैर जिम्मेदार व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बनी ऐसी कई फिल्में देखी हैं, लेकिन विश्वरूपम ऐसी फिल्म नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि यह विवाद पूरी तरह अनुचित है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:14 AM
दूरसंचार घोटाला : आरोप पत्र पर 11 को विचार करेगी अदालत

नई दिल्ली। दिल्ली की विशेष सुनवाई अदालत ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित गड़बड़ी के मामले में अभियोग पत्र पर संज्ञान लेने के लिए 11 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। विशेष सीबीआई जज ओ. पी. सैनी को बुधवार को इस मामले की सुनवाई करनी थी, लेकिन उन्होंने इसे अगली तारीख तक टाल दिया। सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी ने इस मामले में आज दस्तावेजों के 143 सेट अदालत में दाखिल किए हैं और उन्हें इसके अध्ययन के लिए कुछ समय चाहिए। वकील ने अदालत से कहा कि इन दस्तावेजों को रिकॉर्ड पर लिया जाना चाहिए। अदालत ने उनकी दलील को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तारीख 11 फरवरी तय की है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष और तीन दूरसंचार कंपनियों भारती सेल्युलर लि., हचिसन मैक्स प्राइवेट लि. (अब वोडाफोन मोबाइल सर्विस लि.) को आरोपी बनाया गया है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:15 AM
गांधी-कालबाख के दुर्लभ पत्रों की राष्ट्रीय अभिलेखागार में प्रदर्शनी

नई दिल्ली। महात्मा गांधी और जर्मन वास्तुविद हर्मन कालबाख के बीच संबंधों पर प्रकाश डालने वाले 75 दुर्लभ पत्रों को आज यहां सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा गया। यह पत्र दक्षिण अफ्रीका में उनके प्रवास के दौरान और उनके परिवारों के बीच संवाद के रूप में लिखे गये हैं। इन पत्रों और दो समाचारपत्रों एवं पत्रिकाओं को ब्रिटेन के एक नीलामी घर से 12 लाख 80 हजार अमेरिकी डालर में खरीद कर भारत लाया गया है। अब ये पत्र भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के निजी दस्तावेज संग्रह का हिस्सा हैं। गांधी-कालबाख पत्र नामक इस प्रदर्शनी का आज राष्ट्रपिता की 65वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति मंत्री चंदे्रश कुमार काटोच एवं गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी ने उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 15 फरवरी तक चलेगी। संग्रह में उपलब्ध 1500 पत्रों में से मात्र 75 को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। इन पत्रों ने दक्षिण अफ्रीका में पहले सत्याग्रह आंदोलन का पता चलता है और यह दोनों परिवारों के संबंधों के बारे में भी रोशनी डालता है। इन पत्रों का दिलचस्प पक्ष है कि पत्रों में गांधी के पुत्रों ने कालबाख को ‘अंकल कालबाख’ कहकर संबोधित किया है। इससे गांधी के कालबाख के भाई सिमन कालबाख एवं भतीजी हाना लाजर के साथ संबंधों की भी जानकारी मिलती है। पत्रों से पता चलता है गांधी का परिवार कालबाख और उनके भाई को भारतीय स्वतंत्रता सग्राम एवं राष्ट्रपिता के स्वास्थ्य के बारे में निरंतर जानकारी देता रहता था। इनमें इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि गांधी की दक्षिण अफ्रीका में कालबाख से दोस्ती कैसे हुई और बाद के सालों में इसमें बदलाव कैसे आया। यह पत्रावली 13 समूह में वर्गीकृत की गयी है तथा इसमें इसाबेला फायवी मायो के भी कुछ पत्र हैं। इसाबेला गांधी की बेहद करीबी थी और वह टालस्टाय के लेखन का अंग्रेजी में अनुवाद करने में अग्रणी थी। इसके अलावा संग्रह में 287 फोटोग्राफ और स्मारक हैं जिससे कालबाख के दैनिक जीवन में गांधी का प्रभाव समझ में आता है। यंग इंडिया एवं हरिजन की मूल प्रतियां भी इस संग्रह का हिस्सा हैं। सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए जो पत्र रखे गये हैं, उनमें गांधी द्वारा हर्मन कालबाख को लिखे पत्र, टालस्टाय फार्म पर हासिल किये गये पत्र, कालबाख के व्यवसायी एवं कानूनी पत्र, दक्षिण अफ्रीका में गांधी के प्रवास के समय उनके विभिन्न विषयों पर लिखे गये पत्र शामिल हैं। टालस्टाय फार्म इस समय गांधीवादी दर्शन की प्रयोगशाला बन गयी है। प्रदर्शनी में गांधी के स्वास्थ्य की जानकारी देने संबंधी तथा 1939 में उनकी राजकोट यात्रा संबंधी पत्र भी रखे गये हैं। इन पत्रों से पता चलता है गांधी जी जड़ी बूटियों वाली औषधि लेना पसंद करते थे जिनके कारण उनका रक्तचाप बढ गया था। सूत्रों ने बताया कि जिन पत्रों को विवादास्पद माना जाता है उन्हें प्रदर्शित नहीं किया गया है तथा इस बात का काफी सावधानी बरती गयी है कि किसी तरह की शर्मिन्दगी वाली स्थिति को टाला जा सके। गांधी ने कालबाख को लिखे पत्रों में तीसरी श्रेणी के रेल डिब्बों की अपनी यात्रा का अनुभव भी बयान किया है। गांधी जोहानिसबर्ग में 1907 से दो वर्ष तक कालबाख के साथ रहे थे। इसके बाद 1914 में वह भारत लौट आये। भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपनी वेबसाइट पर जून 2012 तक के अपने प्रकाशनों की सूची का डिजीटल प्रकाश डाल दिया। पिछले 70 वर्षों में करीब 101 पुस्तकों को निकाला गया जिनमें से कई तो विभिन्न खंडों में हैं। इन 101 पुस्तकों में से 40 मूल्यवाली, 49 बिना मूल्यवाली ओर आठ पुनर्मुद्रित हैं। चार पुस्तकें मूल पांडुलिपियों की प्रतिकृतियां हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:19 AM
दिल्ली की छह त्वरित अदालतों ने यौन अपराधों के 27 मामलों का निपटारा किया

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों की सुनवायी के लिये दिल्ली में गठित छह त्वरित अदालतों ने अपने गठन के बाद उन्हें सौंपे गये लगभग 500 मामलों में से 27 का निपटारा कर दिया है। इन 27 में से 12 मामलों में सजा सुनायी गयी, जिसमें एक मामले में मौत की सजा सुनायी गयी। अन्य 15 मामलों में अभियुक्तों को बरी कर दिया गया। इन अदालतों में आये 27 मामलों में से 23 बलात्कार के मामले, तीन सामूहिक बलात्कार और एक मामला महिला के साथ छेड़खानी का था। दिल्ली की छह जिला अदालतों में लंबित 1031 मामलों में से अबतक 500 मामलों को इन त्वरित अदालतों को सौंपा जा चुका है। बाकी के मामले अभी उन्हीं अदालतों में लंबित हैं और उनपर वहीं सुनवायी होगी। गौरतलब है कि चार जनवरी को छह न्यायिक अधिकारियों ने इन त्वरित अदालतों का प्रभार संभाला था। अदालत के सूत्रों के अनुसार साकेत अदालत में यौन अपराधों के 240 मामले लंबित हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने इनमें से बलात्कार के एक मामले की सुनवायी की, जिसमें अभियुक्त बरी कर दिया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ही 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की भी सुनवायी कर रहे हैं। योगेश खन्ना को जिस त्वरित अदालत का प्रभार सौंपा गया है, वह दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली जिलों के मामलों की सुनवायी करेगी जबकि द्वारका स्थित त्वरित अदालत की बागडोर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र भट को सौंपी गयी है। इसी रोहिणी की त्वरित अदालत की अध्यक्षता अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम सी गुप्ता कर हैं जबकि कड़कड़डूमा अदात में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल त्वरित अदालत में सुनवाई कर रहे हैं। इसी प्रकार तीस हजारी परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कावेरी बवेजा को त्वरित अदालतों की कमान सौंपी गयी है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:20 AM
नेताओं के खिलाफ मामलों की फास्ट ट्रैक अदालतों में सुनवायी के पक्षधर हैं अश्वनी

नई दिल्ली। कानून मंत्री अश्वनी कुमार वर्मा समिति की उस सिफारिश से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं जिसमें कहा गया है कि ऐसे उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप तय हो गए हैं। इसके बदले वह चाहते हैं कि ऐसे मामलों की सुनवायी त्वरित अदालत में हो जहां 18 महीने के भीतर मामले का निपटारा हो जाए। कानून मंत्री ने कहा कि चुनाव सुधारों के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत के साथ उनकी प्रारंभिक चर्चा हुई थी और कानून आयोग को अप्रैल तक इस मुद्दे पर ‘ठोस सुझाव’ देने को कहा गया है। कुमार ने कहा कि सरकार राजनीतिक दलों के साथ व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने के लिए चर्चा को आगे बढाएगी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर आवश्यक विधेयक लाएगी। न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों के खिलाफ पांच साल की सजा हो सकने वाले आरोप तय हो चुके हैं उन्हें अयोग्य घोषित करने की सिफारिश के पक्ष और विरोध दोनों पर मजबूत दलीलें आयी हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:23 AM
ब्रह्मपुत्र पर तीन और बांध बनाएगा चीन

बीजिंग। चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन और बांधों के निर्माण को मंजूरी दी है और भारत को इस बारे में सूचित नहीं किया गया है। भारतीय अधिकारियों ने यहां बताया कि चीन की कैबिनेट ने हाल ही में इससे जुड़े दस्तावेज को मंजूरी दी। इसमें कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र नदी पर दागू, जियाचा और जिएक्सू में तीन बांधों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दस्तावेज में उल्लिखित परियोजनाओं को चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना में पूरा किया जाना है। तीनों बांधों के संदर्भ में निर्माण संबंधी कोई विवरण नहीं दिया गया है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि भारत को इस कदम के बारे में अब तक नहीं सूचित नहीं किया गया है। बांधों के निर्माण की योजना के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से कहा, ‘सीमा पार नदियों पर विकास को लेकर चीन ने हमेशा से जिम्मेदार रुख अपनाया है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी नयी परियोजना पर वैज्ञानिक योजना के तहत और नदी की धारा के निचले एवं उपरी इलाकों के देशों के हितों को ध्यान में रखकर अध्ययन किया जाता है।’ चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। यह पूछे जाने पर कि बांधों के निर्माण को मंजूरी दी गई है अथवा भारत एवं बांग्लादेश को इस बारे में सूचित किया गया है तो होंग ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी लेने की जरूरत है। चीन की ओर से यह फैसला उस वक्त किया गया है जब भारत-चीन संबंधों में सुधार देखने को मिला है और दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कई दौर की बातचीत हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और उनके चीन के समकक्ष दाई बिंगुओ के बीच वार्ता में सीमा पार नदियों के जल के संदर्भ में चर्चा की गई, लेकिन ऐसा लगता है कि चीन ने बांधों के निर्माण की अपनी इस योजना के बारे में सूचित नहीं किया। बांधों के निर्माण के मुद्दे पर भारत चिंता जताता रहा है। बीते साल मार्च में तत्कालीन विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के चीन दौरे के समय भी यह मुद्दा उठा था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:23 AM
सरकार स्थिर है, और इस्तीफों की आशंका नहीं : शेट्टार

बेंगलूर। पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा समर्थक और मंत्रियों एवं विधायकों के इस्तीफे देने के खतरे के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि उनकी सरकार स्थिर है तथा उन्हें और इस्तीफों की आशंका नहीं है। शेट्टार ने यहां कहा, ‘मैं सभी भाजपा विधायकों के संपर्क में हूं। वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने जा रहे।’ उधर अपनी राजनीतिक दावपेंच से भाजपा सरकार के लिए संकट खड़ी करने वाले येदियुरप्पा ने शेट्टार को चुनौती दी यदि ‘उनके पास बहुमत है तो वे बजट पेश करें।’ बीजापुर जिले के इंडी में संवाददाताओं से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा, ‘कुछ और मंत्रियों एवं विधायकों के इस्तीफे का इंतजार कीजिए। मैं किसी पर इस्तीफे के लिए दबाव नहीं डाल रहा।’ हालांकि कल 12 विधायकों के इस्तीफे के बाद बिल्कुल मामूली बहुमत से अपनी सरकार चलाने वाले शेट्टार ने कल आरोप लगाया था कि इन विधायकों ने दबाव में इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा,‘सरकार स्थिर है और मैं (आठ फरवरी को) बजट पेश करूंगा।’ उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया ने विधायकों के त्यागपत्र स्वीकारने में देरी कर राजनीति की है। उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि यदि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो सरकार उसका मुकाबला करने को तैयार है। ईश्वरप्पा ने चार फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले इस संकट और उससे निबटने के तौर तरीकों पर शेट्टार, भाजपा महासचिव अनंत कुमार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता संतोष समेत शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की है। कल 13 असंतुष्ट भाजपा विधायक राज्य सचिवालय में विधानसभाध्यक्ष से उनके कार्यालय में मिले थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा था। कई घंटे बाद इस्तीफे मंजूर किए गए थे। एक विधायक विट्टाला कटकडोंडा का इस्तीफा तकनीकी कारणों से अस्वीकार कर दिया गया। बारह अंसतुष्ट विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में भाजपा के पास 105 सदस्य, कांग्रेस के पास 71 तथा जनता दल सेकुलर के पास 26सदस्य हैं जबकि सात निर्दलीय विधायक एवं विधानसभाध्यक्ष हैं। एक निर्दलीय विधायक सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:24 AM
तेलंगाना मामले में शिंदे और आजाद पर कतई भरोसा नहीं : कांग्रेसी सांसद

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद मधु गौड यास्की ने तेलंगाना पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और तेलंगाना मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बयानों को असंवेदनशील बताया, लेकिन साथ ही इस मुद्दे पर अभी इस्तीफा नहीं देने की बात भी कही। मधु ने यहां कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर आयोजित सम्मेलन से इतर कहा, ‘शिंदे और आजाद ने जिस तरह से तेलंगाना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात की है वह एकदम असंवेदनशील है। इन लोगों ने तेलंगाना राज्य बनाने को लेकर तारीखों के साथ जो खिलवाड़ किया है, उससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।’ आंध्र प्रदेश के निजामाबाद से कांगे्रस के लोकसभा सदस्य मधु ने तेलंगाना मामले पर सिर्फ सोनिया और राहुल पर भरोसा जताते हुये कहा, ‘तेलंगाना क्षेत्र के लोगों के साथ ही हम सांसदों का भरोसा भी शिंदे और आजाद जैसे नेताओं से उठ चुका है। हमें सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भरोसा है।’ इस मुद्दे पर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी सांसदों की ओर से इस्तीफा देने के लिये सोनिया गांधी से मिलने संबंधी सवाल पर उन्होंने बताया, ‘हम कल वयलार रवि और आजाद से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। इसके बाद ही इस्तीफे के बारे में कोई फैसला किया जायेगा।’ गौरतलब है कि तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस के सात सांसदों को पार्टी नेतृत्व ने बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है क्योंकि वे अलग राज्य के गठन में देरी को लेकर लोकसभा और पार्टी दोनों से इस्तीफे के अपने फैसले पर अड़े हैं। कांग्रेस सांसद मधु गौड ने कहा कि सरकार पृथक तेलंगाना राज्य का गठन करने की संवेदनशीलता को समझ नहीं पा रही है और इसलिये केंद्रीय मंत्री इस मामले पर तारीखों को लेकर स्पष्ट रुख नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सरकार को इस मुद्दे पर तारीखों को लेकर स्पष्टता दिखानी होगी और ऐसी तारीख तय करनी होगी जिसपर अमल किया जा सके। इस मामले में गंभीर रवैया नहीं अपनाये जाने के कारण तेलंगाना क्षेत्र में लोगों का भरोसा कांग्रेस से उठता जा रहा है। लोग कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को गांव एवं मुहल्लों में घुसने तक नहीं दे रहे हैं। हमारे कई सहयोगियों पर हमले भी किये गये हैं। पूरा माहौल तनावपूर्ण है। इसलिये पार्टी नेतृत्व को जल्द से जल्द कोई कदम उठाना होगा, वरना हमारे लिये काम करना मुश्किल हो जायेगा।’ तेलंगाना मामले पर सांसदों की ओर से इस्तीफा देने के मुद्दे पर आपसी मतभेद की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना किसी पार्टी, सांसद या व्यक्ति का मामला नहीं है। यह एक राष्ट्रीय मामला है जो सीधे तौर पर लोगों की भावना से जुड़ा है। इसलिये इसपर मतभेद का सवाल ही नहीं उठता।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:25 AM
पाक तेल कंपनी का फरार पूर्व प्रमुख गिरफ्तार

इस्लामाबाद। तिरासी अरब रुपए के गबन के आरोपी पाकिस्तान की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष को अबू धाबी में गिरफ्तार किया गया है। कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को इस सरकारी कंपनी में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने नवंबर, 2011 में आयल एंड गैस रेगुलेटरी आॅथिरिटी (ओजीआरए) के पूर्व प्रमुख तौकीर सादिक की नियुक्ति को अवैध करार दिया था और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को उनके खिलाफ जांच शुरू करने का निर्देश दिया था। उसके बाद सादिक पाकिस्तान से भाग गए थे। एनएबी के प्रवक्ता जफर इकबाल ने इस बात की पुष्टि की है कि सादिक को कल अबू धाबी में गिरफ्तार किया गया है और कुछ कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अगले कुछ दिनों में उन्हें पाकिस्तान में लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 24 जनवरी को एनएबी को प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, गृहमंत्री रहमान मलिक तथा सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महासचिव जहांगीर बदर के खिलाफ सादिक को नियुक्त करने और कथित रूप से बचाने को लेकर 30 जनवरी तक मामला दर्ज करने को कहा था। इस मामले की अगली सुनवाई कल है। सादिक पर 2009-2011 के बीच ओजीआरए की अगुवाई करते हुए 83 अरब रुपए रिश्वत एवं कमीशन लेने का आरोपी बनाया गया है। उस समय अशरफ पानी एवं बिजली मंत्री थे। शीर्ष अदालत ने एनएबी को रेंटल बिजली परियोजनाएं शुरू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भी प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। हालांकि एनएबी अध्यक्ष फसीह बुखारी ने अदालत से कहा कि इस मामले में अशरफ एवं अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए उनके पास सबूत नहीं हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:27 AM
एशिया में भारत अभी भी है ‘नया खिलाड़ी’ : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत अभी भी एशिया में ‘नया खिलाड़ी’ है जिसपर चीन का प्रभुत्व है । उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि नई दिल्ली भविष्य में अहम भूमिका अदा करेगा । पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने एस्पेन इंस्टीट्यूट में कहा कि राजनीतिक, वित्तीय, आर्थिक और सुरक्षा सम्बंधों के हरेक पहलू में चीन का प्रभुत्व है । भारत अभी भी एशिया में नया खिलाड़ी है । मेरा मानना है कि हर किसी को ऊंची उम्मीदें हैं कि वे आगे बढेþंगे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के इतिहास का बड़ा हिस्सा एशिया में लिखा जाने वाला है और अमेरिका को उस इतिहास में अपनी भूमिका निभानी है । कैंपबेल ने कहा कि ऐसा करने के लिए, हमें न केवल एक या दो सरकारों के साथ बल्कि कई के साथ और ज्यादा सक्रियता से भागीदार होना होगा । खासतौर से हमारी रणनीति, कूटनीति, आर्थिक और व्यापार भागीदारी , सांस्कृतिक आदान प्रदान के हर स्तर पर। उन्होंने कहा कि हालांकि इस सम्बंध में जो कि वास्तव में बहुत मामूली है सैन्य आयाम, उसे सबसे ज्यादा ध्यान मिला है। सहायक विदेश मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि राजनयिक पहल पर आमतौर से ध्यान में कम रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से सवाल रहे हैं कि इसे पुनर्संतुलन, धुरी, झुकाव या कुछ और कहा जाए । मुझे ‘पुनर्संतुलन’ पसंद है और मैं इसका इस्तेमाल करूंगा क्योंकि यह एक प्रक्रिया सुझाता है जिसका सतत विकास होता है । इसके लिए सतत बेहतर सम्बंध की जरूरत होती है। कैंपबेल ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की नीति चीन को काबू करने की नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी वरिष्ठ चीनी राजनयिक को किसी भी औपचारिक ढांचे में यह कहते नहीं सुना कि अमेरिका की नीति काबू करने वाली है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:28 AM
वर्मा समिति की सिफारिशों को तत्परता से आगे बढ़ाएगी सरकार : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया है कि महिलाओं के विरूद्ध यौन हमलों के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानून में संशोधन करने की न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों को उनकी सरकार तत्परता से आगे बढ़ाएगी। न्यायमूर्ति वर्मा को लिखे पत्र में सिंह ने 30 दिन के अल्प समय में ही समिति का कार्य पूरा कर लेने के लिए उन्हें और समिति के दो अन्य सदस्यों न्यायमूर्ति लैला सेठ और सोलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यिन का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट 30 दिन की अल्प समयावद्धि के भीतर ही पेश कर दी है, जो सार्वजनिक भलाई वाले कार्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धतता और चिंता का परिचायक है। पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि समिति की सिफारिशों को तत्परता से आगे बढ़ाया जाएगा। न्यायमूर्ति वर्मा समिति ने दुष्कर्म और हत्या करने वाले अपराधियों के लिए 20 साल के कारावास और सामूहिक दुष्कर्म के लिए आजीवन कारावास का दंड देने की सिफारिश की है, लेकिन उसने मृत्युदंड का सुझाव नहीं दिया है। सरकार को 23 जनवरी को सौंपी अपनी 630 पृष्ठीय सिफारिशों में आपराधिक कानूनों में कई संशोधन करने के सुझाव दिए हैं। इसमें दुष्कर्म करने वाले पुलिसकर्मियों और सार्वजनिक सेवकों को अन्य लोगों से अधिक सजा दिए जाने की सिफारिश की गई है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:29 AM
आयकर अधिकारियों को धमकी पर गडकरी के खिलाफ शिकायत

नागपुर। आयकर अधिकारी विरोधी टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने शिकायत दायर की है। गडकरी ने भाजपा अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त होने के एक दिन बाद 24 जनवरी को नागपुर हवाई अड्डे पर कहा था कि वह अब पद की गरिमा से बंधे नहीं हैं। उन्होंने वस्तुत: आयकर अधिकारियों को धमकी दी थी और दावा किया था कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो उन अधिकारियों को कोई नहीं बचाएगा। एएपी नेता गिरिश नंदगावंकर ने सोनेगांव हवाई अड्डा पुलिस थाने में गडकरी के खिलाफ शिकायत दायर की। गडकरी की इस टिप्पणी पर आयकर अधिकारियों के शीर्ष निकाय ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी। इस प्रतिक्रिया के बाद गडकरी यह कहते हुए पलट गए कि उनके बयान को ‘तोड़ा-मरोड़ा गया है और उसकी गलत व्याख्या की गई है।’ पुलिस निरीक्षक टी. के. वाहिले ने बताया कि पुलिस शिकायत पर गौर कर रही है। यह एक गैर-संज्ञेय मामला है और अभी तक गडकरी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:29 AM
भारत में प्रेस की आजादी का स्तर गिरा, 140वें स्थान पर

वाशिंगटन। वर्ल्ड फ्रीडम इंडेक्स में भारत का स्तर 179 देशों की सूची में और गिर गया है । इस सूचकांक में भारत वर्ष 2002 के मुकाबले नौ स्थान नीचे गिरकर 140वें नंबर पर पहुंच गया और चिंतकों का कहना है कि यह ‘विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र’ के हिसाब से शोचनीय हालत है । रिपोर्ट्स विदाउट बार्डर्स ने वर्ष 2013 के लिए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में कहा है कि एशिया में, पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों में कार्रवाई नहीं करने की बढ़ती प्रवृत्ति तथा इंटरनेट सेंसरशिप के चलते भारत इस पायदान पर 2002 के बाद से सर्वाधिक नीचे पहुंच गया है। इसमें कहा गया है कि चीन ( 173वां ) में कोई सुधार नहीं दिखता। इसकी जेलों में अभी भी बहुत से पत्रकार बंद हैं तथा इंटरनेट सेंसरशिप के लगातार बने रहने से सूचना तक पहुंच में एक बड़ी बाधा बनी हुई है। पिछले वर्ष जारी इस सूची में प्रेस की आजादी के लिहाज से तीन यूरोपीय देश फिनलैंड, नीदरलैंड और नार्वे शीर्ष पर थे जबकि सूची में सबसे नीचे तुर्कमेनिस्तान, उत्तर कोरिया तथा इरिट्रिया हैं । ये तीनों देश पिछले तीन साल से लगातार इसी स्थान पर बने हुए हैं । रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स के महासचिव क्रिस्टोफ देलोयरे ने कहा कि तानाशाही शासन में समाचार प्रदाता तथा उनके परिवारों को कड़े परिणाम भुगतने पड़ते हैं लेकिन लोकतंत्रों में पत्रकारों को मीडिया के आर्थिक संकट और हितों के टकराव के बीच सामंजस्य बिठाना पड़ता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में प्रशासन वेब सेंसरशिप पर जोर दे रहा है तथा अधिक कड़े प्रतिबंध लगा रहा है। इसके साथ ही पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के मामलों में कोई सजा नहीं दी जाती तथा कश्मीर और छत्तीसगढ़ जैसे क्षेत्र अलग-थलग पड़ रहे हैं। इसमें आगे कहा गया है कि बांग्लादेश में भी बहुत अधिक बेहतर हालात नहीं हैं। वहां पत्रकारों को अक्सर पुलिस हिंसा का शिकार होना पड़ता है। मीडिया के दुश्मनों को छूट मिली होती है और कभी कभार ही ऐसा होता है कि ऐसे लोगों को सजा मिलती हो । मीडियाकर्मियों के संरक्षण की कोई सरकारी नीति नहीं होने के कारण पाकिस्तान (159) और नेपाल (118 ) में पत्रकारों के स्वतंत्र रूप से काम करने की स्थिति लगातार बदतर हो रही है। एक जीवंत मीडिया होने के बावजूद पाकिस्तान पत्रकारों के लिहाज से दुनिया का सर्वाधिक खतरनाक देश बना हुआ है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:30 AM
कांडा की कंपनी का कसीनो वाला जहाज होगा नीलाम

पणजी। हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी के कसीनो(जुआघर) वाले जहाज को अगर जल्दी ही मंडोवी नदी से स्थानांतरित नहीं किया गया तो गोवा सरकार उसे नीलाम कर देगी। इस जहाज के लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा को यह जानकारी दी। सदन को बताया गया कि गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले जहाज एम वी लीला को राज्य सरकार एक लावारिस जहाज मानकर अपने अधिकार में ले लेगी। पर्रिकर ने कहा कि हम पर्यटन कानून के तहत इस जहाज को अपने अधिकार में लेंगे अ*ैर इसे नीलाम कर देंगे क्योंकि इसके लाइसेंस की अवधि खत्म हो चुकी है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पहले ही इस जहाज को एक कंपनी से दूसरी कंपनी को स्थानांतरित करने का अधिकार हासिल कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर यह जहाज किसी दूसरी कंपनी को बेच भी दिया जाता है तो भी राज्य सरकार इसे जुआघर चलाने का लाइसेंस नहीं देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुल छह जुआघरों में से दो (कांडा का एक जुआघर भी शामिल) जुआघर बंद हो चुके हैं क्योंकि उन्होंने शुल्क का भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम इन दोनों जुआघरों के बदले किसी और जुआघर को चलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अब राज्य में सिर्फ चार ही जुआघर होंगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:30 AM
दिल्ली में यौन अपराधों के 27 मामलों का त्वरित निपटारा

नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों की सुनवाई के लिए दिल्ली में गठित छह त्वरित अदालतों ने अपने गठन के बाद उन्हें सौंपे गए लगभग 500 मामलों में से 27 का निपटारा कर दिया है। इन 27 में से 12 मामलों में सजा सुनाई गई, जिसमें एक मामले में मौत की सजा सुनाई गई। अन्य 15 मामलों में अभियुक्तों को बरी कर दिया गया। इन अदालतों में आए 27 मामलों में से 23 दुश्कर्म के मामले, तीन सामूहिक दुष्कर्म और एक मामला महिला के साथ छेड़खानी का था। दिल्ली की छह जिला अदालतों में लंबित 1031 मामलों में से अबतक 500 मामलों को इन त्वरित अदालतों को सौंपा जा चुका है। बाकी के मामले अभी उन्हीं अदालतों में लंबित हैं और उनपर वहीं सुनवाई होगी। गौरतलब है कि चार जनवरी को छह न्यायिक अधिकारियों ने इन त्वरित अदालतों का प्रभार संभाला था। अदालत के सूत्रों के अनुसार साकेत अदालत में यौन अपराधों के 240 मामले लंबित हैं। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने इनमें से दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई की, जिसमें अभियुक्त बरी कर दिया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ही 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले की भी सुनवाई कर रहे हैं। योगेश खन्ना को जिस त्वरित अदालत का प्रभार सौंपा गया है, वह दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली जिलों के मामलों की सुनवाई करेगी, जबकि द्वारका स्थित त्वरित अदालत की बागडोर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र भट को सौंपी गई है। इसी रोहिणी की त्वरित अदालत की अध्यक्षता अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम. सी. गुप्ता कर हैं, जबकि कड़कड़डूमा अदात में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी. आर. नवल त्वरित अदालत में सुनवाई कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:31 AM
व्यक्तित्व और भविष्य निखारने के लिए सीखें भाषाएं: जर्मन राजदूत

लखनऊ। भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने आज विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने व्यक्तित्व तथा भविष्य को निखारने के लिए ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखें। जर्मन राजदूत ने लखनऊ स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखने पर ध्यान देना चाहिए। हो सकता है कि इसे वक्त की बर्बादी कहा जाए, लेकिन असल में यह धुन आपकी जिंदगी बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एक से अधिक भाषाएं सीखने से ना सिर्फ आपका व्यक्तित्व निखरेगा, बल्कि भविष्य में रोजगार तथा करियर में औरों से आगे निकलने की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। चाहे आप कला के क्षेत्र में हों, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, चाहे वकालत के पेशे में हों या फिर विदेश में, हर जगह आपको भाषाओं की जरूरत पड़ेगी। स्टीनर ने कल कुछ गांवों के दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव के बावजूद लोगों की खुशी एक सुखद एहसास कराती है। हालांकि, उन्होंने माना कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई संगठन रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:31 AM
लोकतंत्र को पटरी से उतारने वाले प्रयासों का विरोध करें : पाक प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अगले आम चुनाव की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आज चेतावनी दी कि ‘लोकतंत्र विरोधी और राष्ट्र विरोधी तत्व’ एक ऐसी स्थिति पैदा करने में लगे हैं जो लोकतंत्र और स्थिरता के लिए घातक हो सकती है । अपने मंत्रिमंडल की बैठक को संबोधित करते हुए अशरफ ने लोगों से देश में लोकतंत्र को पटरी से उतारने के मकसद से किए जाने वाले सभी प्रयासों का विरोध करने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग को भंग करने की मौलवी ताहिर उल कादरी की मांग को भी असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयासों में लगी है लेकिन लोकतंत्र विरोधी ताकतें और राष्ट्र विरोधी तत्व भी ऐसी स्थिति पैदा करने के प्रयासों में लगे हैं जो न केवल लोकतंत्र के लिए बल्कि आर्थिक विकास और स्थिरता के लिए भी घातक हैं। लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगी ताकतों का नाम लिए बिना अशरफ ने कहा कि यह बेहद खतरनाक चलन है और इसीलिए आगे बढ़ने की खातिर ऐसी विध्वंसकारी ताकतों के खिलाफ खड़े होने की सख्त जरूरत है । सरकार को बेदखल करने और चुनाव सुधारों को लागू करने के मकसद से हाल ही में विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले ताहिर उल कादरी का नाम लिए बिना अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग को भंग करने की मांग असंवैधानिक है। न तो निर्वाचन आयोग और न ही इसके सदस्यों को हटाया जा सकता है क्योंकि उनकी नियुक्तियां संविधान के अनुसार की जाती हैं। अशरफ ने कहा कि मैं लोकतंत्र विरोधी ताकतों को संदेश देना चाहता हूं कि हम उनके जाल में नहीं फंसेंगे। हम किसी को लोकतंत्र को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं देंगे । हमने देश और लोकतंत्र के लिए बलिदान दिया है और हम किसी भी प्रकार का बलिदान देने के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ सप्ताहों से इस्लामाबाद के राजनीतिक हलकों में ऐसी अफवाहों का बाजार गर्म है कि शक्तिशाली सुरक्षा प्रतिष्ठानों की शह पर कुछ तत्व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार को उखाड़ फेंकने में लगे हैं ताकि अगले दो तीन सालों के लिए टेक्नोक्रेट्स के कार्यवाहक प्रशासन को सत्ता में बिठाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि कल देर रात तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कई प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। हालांकि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि 16 मार्च को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के एक दो दिन बाद राष्ट्रीय और प्रांतीय असेम्बलियों को भंग कर दिया जाए। अशरफ ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रांतीय असेम्बलियां अगले कुछ सप्ताह में सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करेंगी और सरकार संविधान के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने को प्रतिबद्ध हैं ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:32 AM
आंतरिक साजिश के कारण गडकरी को नहीं मिला दूसरा कार्यकाल : वैद्य

नागपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक के विचारक एम.जी. वैद्य ने कहा है कि कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने साथ मिलकर नितिन गडकरी को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर दूसरे कार्यकाल से दूर रखने के लिए साजिश की और वह मीडिया को इसके लिए ‘सामग्री’ की आपूर्ति करने में भी शामिल थे। वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब भाजपा ने गडकरी को दूसरा कार्यकाल दिलाने के लिए अपने संविधान में संशोेधन किया, तो कुछ पार्टी नेताओं को यह रास नहीं आया, लेकिन उन्होंने खुलकर कभी इसकी खिलाफत नहीं की और इसके खिलाफ काम करना शुरू कर दिया। वैद्य ने कहा कि अगर गडकरी ने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ा होता तो उन्हें 70 प्रतिशत मत मिले होते। पूर्ति समूह से जुड़ी छद्म कंपनियों में निवेश को लेकर गडकरी के खिलाफ आरोप लगने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राम जेठमलानी और उनके बेटे महेश जेठमलानी ने सार्वजनिक तौर पर गडकरी के दूूसरे कार्यकाल का विरोध किया था। वैद्य ने कहा कि बाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंह और अभिनेता-राजेनता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी गडकरी से इस्तीफा देने और आरोपों को लेकर जांच का सामना करने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:32 AM
मोदी का देश कर देगा फैसला: जमीयत

नई दिल्ली। भाजपा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग को लेकर छिड़ी बहस के बीच प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि पार्टी को मोदी के नाम का ऐलान कर देना चाहिए और फिर देश की जनता फैसला कर देगी कि कथित ‘सांप्रदायिक व्यक्ति’ को देश की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठना चाहिए या नहीं। जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश का मिजाज धर्मनिरपेक्ष है और हमें पूरा भरोसा है कि जनता सही फैसला करेगी। गुजरात में मोदी को कई स्थानों पर मुस्लिम मत मिलने की ओर ध्यान दिलाने पर मदनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव अपनी जगह होता है, जहां लोग स्थानीय मुद्दों को देखकर मतदान करते हैं। संसदीय चुनाव में स्थिति पूरी तरह अलग होती है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:33 AM
भारतीय कैदी की मौत की गहन जांच की जाए

लाहौर। पाकिस्तान के एक वकील ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर भारतीय कैदी चंबेल सिंह की मौत के मामले की गहन जांच की मांग की है। कई भारतीय कैदियों की पैरवी कर चुके अवैस शेख ने कल अदालत में इस आशय की याचिका दायर की। उन्होंने अदालत से कहा है कि प्रशासन को चंबेल सिंह की मौत की वजह पता लगाने का आदेश दे। शेख ने इस बात का उल्लेख किया कि सिंह का शव बीते दो सप्ताह से जिन्ना अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें वकील तहसीन खान से सिंह की मौत के बारे में जानकारी मिली। कोट लखपत जेल से रिहा हुए खान ने दावा किया था कि जेल के कर्मचारियों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के कारण सिंह की मौत हुई। शेख ने कहा कि खान इस मामले के गवाह हैं और उन्होंने दावा किया कि जेल कर्मचारियों ने सिंह की बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद सिंह को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 15 जनवरी को उनकी मौत हो गई। फिलहाल कोट लखपत जेल में 33 भारतीय कैदी हैं, जिनमें सरबजीत सिंह भी है। चंबेल सिंह की मौत के मामले की न्यायिक जांच शुरू की गई है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:36 AM
करूणानिधि ने कहा, अनुपयुक्त शब्दों वाले पोस्टर से उनके बेटों का नहीं है नाता

चेन्नई। केन्द्रीय मंत्री एम. के. अलागिरि के संबंध में अनुपयुक्त शब्दों वाले पोस्टर लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की द्रमुक की चेतावनी के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख एम. करूणानिधि ने आज कहा कि उनके बेटों में से कोई इसमें संलिप्त नहीं है और कोई विरोधी खेमा इसके लिए जिम्मेदार है। करूणानिधि ने पत्रकारों से कहा, ‘पोस्टर किसी विरोधी खेमे (की कार्रवाई) का नतीजा है। मैं दृढतापूर्वक मानता हूं कि मेरे बेटों में से कोई इसमें शामिल नहीं है।’ द्रमुक मुखिया ने कहा, ‘पार्टी को तोड़ने की मंशा से काम करने वाला कोई भी इस प्रयास में कामयाब नहीं होगा।’ करूणानिधि से जब पूछा गया कि क्या इसके लिए जिम्मेदार लोगों की शिनाख्त कर ली गई है तो उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने जो नौटंकी की है, वे खुद को उसके पीछे छिपा लें। ना सिर्फ पार्टी को, बल्कि मुझे भी अस्थिर करने में वो लोग कामयाब नहीं हुए हैं और कामयाब नहीं होंगे।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:37 AM
महाराष्ट्र में राजकीय अंत्येष्टियों का ब्योरा सचिवालय में लगी आग में जलकर खाक: सरकार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में वर्ष 2012 से पहले की गयी गणमान्य व्यक्तियों की राजकीय अंत्येष्टि के सारे रिकॉर्ड पिछले साल 21 जून को सचिवालय भवन में लगी आग में जल कर खाक हो गये। लखनउ की कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत यह जानकारी हासिल की है। महाराष्ट्र के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि 21 जून 2012 से अबतक आठ लोगों की राजकीय अंत्येष्टि हुई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और शिवसेना प्रमुख बालसाहब ठाकरे की अंत्येष्टि शामिल है। सूचना के अधिकार के तहत मांगे गये जवाब में विभाग ने कहा कि 21 जून 2012 को लगी आग के कारण इससे पहले का ऐसा ब्योरा नष्ट हो चुका है। उर्वशी ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से पिछले 10 साल के दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की राजकीय अंत्येष्टि का ब्योरा, इनमें होने वाले खर्च और इससे संबंधित अन्य ब्योरा मांगा था। सरकार ने इन अंत्येष्टियों में होने वाले खर्च का ब्योरा नहीं दिया और बताया कि इसकी राशि जिलाधिकारी कार्यालय से मिले कोष से मिलती है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:38 AM
राज ठाकरे के खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को राहत देते हुए बिहार निवासियों विरोधी उनकी कथित टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट की तामील पर आज रोक लगा दी। न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने दो निजी शिकायतों पर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक निचली अदालत की ओर से वर्ष 2008 में पारित आदेशों को रद्द करने की मांग को लेकर राज ठाकरे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी दलीलें सुनने के बाद कहा, ‘‘गैर जमानती वारंट की तामील पर रोक लगायी जाती है।’’ अदालत ने बिहार के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा को नोटिस भी जारी करते हुये मनसे की याचिका पर उनसे जवाब मांगा है। अदालत ने मामले की अगली सुनवायी की तिथि 16 अप्रैल तय की। रोहतगी ने इस मामले में बहस करते हुए कहा, ‘‘सम्मन वकील की शिकायतों पर जारी किये गए। इसके साथ शिकायतें भारतीय दंड संहिता की धारा 504 में उल्लिखित तत्वों को संतुष्ट नहीं करतीं।’’ अदालत ने कथित बयानों की सामग्री पर गौर करने के बाद कहा, ‘‘यह अपमानजनक प्रतीत होती है...।’’ इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, ‘‘किसी के पास किसी मुद्दे पर अपने निजी विचार होने का अधिकार हो सकता है और उन्हें (बयान) जांच किये बिना आपत्तिजनक करार नहीं दिया जा सकता।’’ ठाकरे के वकील ने मनसे प्रमुख के लिए मामले की सुनवायी में निजी पेशी से छूट की मांग की। वकील ने कहा कि उनके खिलाफ करीब 16 निजी आपराधिक शिकायतें दर्ज हैं और उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया है। उच्च न्यायालय ने मनसे प्रमुख को एक दिन के लिए पेशी से छूट प्रदान कर दी जिन्हे दो मामलों के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत में कल (गुरूवार को) पेश होना था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:39 AM
उद्धव ठाकरे ने राज के बारे में कहा, गठबंधन की पेशकश का करेंगे स्वागत

मुम्बई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी ओर से मेलमिलाप की ओर बढने का संकेत देते हुए आज कहा कि मराठियों के हित में वह अपनी पार्टी और राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की किसी भी पेशकश का स्वागत करेंगे। उद्धव ने हालांकि कहा, ‘‘एक हाथ से ताली नहीं बजती। मुझे बताइये क्या आप ऐसा कर सकते हैं? उन्होंने यह बात इस प्रश्न के उत्तर में कही कि क्या चचेरे भाई एक साथ होंगे। यह पूछे जाने पर कि यदि उनसे अलग हुए उनके चचेरे भाई (गठबंधन के लिए) एक प्रस्ताव के साथ आते हैं तो वह क्या करेंगे, उद्धव ने कहा, ‘‘यदि कोई खुले हृदय से शिवसेना के साथ आता है तो मैं उसका स्वागत करूंगा।’’ उद्धव ने यह बातें शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज प्रकाशित अपने साक्षात्कार के दूसरे हिस्से में व्यक्त किये हैं। राज ठाकरे वर्ष 2006 में शिवसेना से अलग हो गए थे जब उनके चाचा बाल ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनके पुत्र उद्धव उनके उत्तराधिकारी होंगे। गत एक वर्ष से राज ‘मातोश्री’ में अपने चाचा से कई बार मिलने गए जिससे उनके शिवसेना के साथ आने की अटकलें लगायी जाने लगीं। वह उद्धव से मिलने अस्पताल भी गए थे जब वह इलाज के सिलसिले में भर्ती थे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:39 AM
कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैले भ्रम को हटाना बहुत जरूरी: त्रिवेदी

नई दिल्ली। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज कहा कि कुष्ठ रोग पीड़ितों के लिये अलग कॉलोनी बनाना अपने आप में यह संकेत देता है कि समाज में अभी भी इसे एक छूत का रोग समझा जाता है और कुष्ठ रोगियों का संपूर्ण इलाज तभी संभव है जब समाज से इस भ्रम को पूरी तरह निकाल फेंका जायेगा। राजधानी दिल्ली में आज कुष्ठ रोग दिवस पर सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘इस रोग से पीड़ित लोगों और उनके बच्चों के उत्साह एवं हौसले को देखकर काफी उम्मीदें बंधती है। लेकिन समाज में अभी भी इस रोग के प्रति भ्रामक सोच है, जिसे पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत है। इन लोगों को भी आम लोगों की तरह सम्मान और बराबरी का दर्जा मिलना चाहिये।’’ त्रिवेदी ने बताया कि कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता लाने के लिये संसद में सभी दलों के सहयोग से एक समूह बनाया गया है और इस दिशा में कई प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर जानेमाने कृषि विशेषज्ञ एवं संसद सदस्य एम एस स्वामीनाथन ने कहा कि कुष्ठ रोग को हटाने के लिये समाज में महात्मा गांधी के ‘आत्मसम्मान के साथ आहार’ की बात पर अमल करने की जरूरत है। स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में कुष्ठ रोग उन्मूलन के क्षेत्र में अभी भी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है, क्योंकि इससे पीड़ित लोगों को अभी भी समाज में बराबरी का हक नहीं मिल पाया है। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के निजामाबाद से कांग्रेस के संसद सदस्य मधु गौड यास्की ने आज अखबारों में कुष्ठ रोग दिवस के मौके पर प्रकाशित विज्ञापनों का हवाला देते हुये कहा, ‘‘सरकार इन विज्ञापनों पर जितना खर्च करती है, अगर उस राशि को इस क्षेत्र में काम करने पर खर्च किया जाये तो ज्यादा अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि प्रचार से ज्यादा काम पर ध्यान दिया जाये। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से इलाहाबाद, ओड़िशा और महाराष्ट्र के तीन समूहों को सम्मानित किया गया। ये उन लोगों के समूह हैं जिन्होंने न सिर्फ कुष्ठ रोगों से पीड़ित होने के बाद सामाजिक भेदभाव झेला, बल्कि अपने हौसला कायम रखते हुये अपने बल पर रोजगार के साधन जुटाये। समारोह में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सईदा इमाम, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंध निदेशक बी. श्रीराम और भारत में सासाकावा की निदेशक विनीता शंकर ने भी अपने विचार रखे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:40 AM
वर्ष 2014 के चुनावों में कांग्रेस की शर्मनाक पराजय होगी : नायडू

पणजी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि कांग्रेस भले ही अगली पीढी के नेताओं को आगे ला रही है लेकिन हर मोर्चे पर उसकी असफलता की वजह से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ेगा। नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘कांग्रेस को आम चुनावों में पराजय से कोई नहीं बचा सकता। जब भी चुनाव होंगे, कांग्रेस की शर्मनाक पराजय होगी और उसकी सीटों की संख्या घट कर दहाई में आ जाएगी।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना नायडू ने कहा ‘यह बहस निरर्थक है कि कोई कांग्रेस को बचाने जा रहा है.... चाहे वह युवा नेता हो या न हो।’ उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के खिलाफ लहर है क्योंकि लोग खुद को ‘छला हुआ’ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया ‘लोग कांग्रेस को छलावा करने वाली पार्टी समझ रहे हैं। संप्रग सरकार विभिन्न मोर्चों पर नाकाम रही है।’ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस समय से पहले चुनाव करा सकती है क्योंकि पार्टी कई घोटालों में घिरी है और वह यह नहीं चाहेगी कि (तय तारीख पर) चुनावों से पहले और घोटाले सामने आएं।’ सरकार के नीतिगत फैसलों को अव्यवहारिक बताते हुए नायडू ने कहा ‘पेट्रोल के दामों में 15 गुना वृद्धि हुई है जबकि उर्वरक के दाम 20 गुना बढे हैं। सरकार ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों की आपूर्ति भी सीमित कर सालाना नौ कर दी है।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 01:41 AM
शाहरूख सुरक्षा मामला : पाक को अपनी चिंता करनी चाहिए : नायडू

पणजी। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक द्वारा बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान के लिए सुरक्षा की मांग करने वाले बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू ने आज कहा कि मलिक का यह बयान पाकिस्तान की अपनी असफलताएं छिपाने की कोशिश है। नायडू ने गोवा में संवाददाताओं को बताया, ‘‘पाकिस्तान को शाहरूख से क्या मतलब? पाकिस्तान को अपने बारे में सोचना चाहिए। यह नियंत्रण रेखा पर अपनी हरकतों और अन्य असफलताओं को छिपाने की उसकी कोशिश है। ’’ नायडू ने कहा कि शाहरूख खान के बयान पर उपजा विवाद पाकिस्तान द्वारा बिछाया गया एक जाल है जिसे वह हमेशा बिछाता रहता है। पाकिस्तान के गृहमंत्री ने भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर उच्च आयुक्त शरत सब्बरवाल द्वारा आयोजित समारोह में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी। मलिक शाहरूख खान द्वारा एक पत्रिका में लिखे लेख से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। इस लेख में शाहरूख ने 9:11 के हमलों के बाद एक मुसलमान होने के नाते हुए अनुभवों को साझा किया था। इसके जवाब में 47 वर्षीय अभिनेता ने कल कहा कि यह दुख की बात है कि उनके लिखे लेख ने एक ‘अवांछित मोड़’ ले लिया और उन्हें अपनी देशभक्ति दोहराने के लिए बाध्य किया गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:30 PM
सैकड़ों नौकरियों की कटौती करेगी टाइम इंक

न्यूयार्क। टाइम इंक सैकड़ों नौकरियों की कटौती करने जा रही है। अमेरिकी प्रकाशन कंपनी बहु प्लेटफार्म मीडिया क्षेत्र के अनुरूप खुद को तर्कसंगत बनाने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। टाइम वार्नर की मीडिया इकाई की मुख्य कार्यकारी लौरा लैंग ने कल कहा कि समूह वैश्विक स्तर पर 8,000 कर्मचारियों में से छह फीसद को हटाने की कष्टदायक प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। कर्मचारियों को भेजे मेमो में उन्होंने कहा कि हमारे उद्योग में आ रहे उल्लेखनीय बदलावों के मद्देनजर हम अपनी कंपनी में बदलाव करते रहेंगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:31 PM
भारत-पाक हैं दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके : पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री

वाशिंगटन। राष्ट्रपति रीगन के प्रशासन में विदेश मंत्री रह चुके अमेरिका के पूर्व शीर्ष कूटनीतिज्ञ जॉर्ज शुल्ट्ज ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके हैं। वर्ष 1982 से 1989 तक विदेश मंत्री रहे जॉर्ज शुल्ट्ज ने विदेश-संबंध परिषद के सामने गत मंगलवार को कहा, ‘इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके, मेरे खयाल से, भारत-पाकिस्तान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आप और वे आसानी से कल्पना कर सकते हैं कि कुछ दुष्ट गिरोह एक दूसरा मुंबई हमला कर सकते हैं और भारत ज्यादा सावधान नहीं होगा। फिर अचानक स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और अगले दिन कश्मीर में एक दूसरे पर गोलीबारी होने लगेगी।’ वह दरअसल परमाणु हथियारों के दुरूपयोग की आशंका और ईरान के आक्रामक रवैये के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे उसी के संदर्भ में उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र किया । उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खतरनाक क्षण है और अगर ईरान परमाणु हथियार हासिल कर लेता है और इसका और अधिक प्रसार करता है तो आपको यह करना होगा कि आप आणविक सामग्री पर पकड़ बनाकर रखें ।’ आणविक सामग्री पाना सबसे मुश्किल हिस्सा है। अगर आपके पास हथियार स्तर का यूरेनियम है तो इसे प्लूटोनियम से निकालकर बनाने की तुलना में यह (बम बनाना) बहुत आसान होगा। अमेरिका के इस पूर्व शीर्ष कूटनीतिज्ञ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस बात के लिए तारीफ की कि परमाणु हथियारों के दुरूपयोग को रोकने के लिए उन्होंने पहल की । उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा ने एक सबसे अच्छा काम यह किया कि उन्होंने आणविक सामग्री पर बेहतर नियंत्रण के लिए 40 राष्ट्राध्यक्षों का एक समूह बनाया।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने सोल में बैठक कराई और मुझे लगता है कि करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों ने इसपर काम किया।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:32 PM
गोवा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद कई पुलिसकर्मी निलंबित

पणजी। गोवा में पिछले साल मनोहर पार्रिकर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद 75 सरकारी कर्मचारी निलंबित किए गए हैं जिनमें आधे से अधिक पुलिसकर्मी हैं। विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए ब्यौरे के अनुसार, आठ मार्च 2012 को गोवा में भाजपा की सरकार बनी और तब से सर्वाधिक निलंबन का सामना पुलिस विभाग को करना पड़ा है। विधानसभा चुनावों में दिगंबर कामत सरकार को हरा कर आठ मार्च 2012 को भाजपा सत्ता में आई थी। विभिन्न कारणों के चलते दो पुलिस उपाधीक्षक ... शम्बा सावंत और चंद्रकांत सलगांवकर तथा 35 अधीनस्थ पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए। सावंत को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया था जबकि सालगांवकर पर अवैध खनन के मामले में एक आरोपी को बचाने का आरोप था। पांच सिपाहियों को सीबीआई ने पुलिसकर्मियों और मादक पदार्थों के कारोबारियों के बीच सांठगांठ में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में पांचों को निलंबित कर दिया गया। एक सिपाही को अश्लील एमएमएस बनाने और उसे दूसरों को भेजने के आरोप में निलंबित किया गया। अन्य को भी विभिन्न कारणों के चलते निलंबित किया गया। पार्रिकर सरकार के कार्यकाल में निलंबन के मामले में दूसरा स्थान खनन विभाग का है। न्यायामूर्ति एम बी शाह की अवैध खनन पर रिपोर्ट में खनन अधिकारियों और अवैध खनन करने वालों के बीच गठजोड़ का संकेत दिया गया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद सबसे पहले खान निदेशक अरविंद लोलिएनकर को बाहर का दरवाजा दिखाया गया। लोलिएनकर को अयस्क की अवैध खुदाई में लिप्तता के लिए निलंबित किया गया। विभाग के छह अन्य अधिकारियों के खिलाफ शाह आयोग की रिपोर्ट में अनियमितताओं का जिक्र किए जाने के बाद उन्हें निलंबित किया गया। खान एवं भूगर्भ विभाग में सहायक भूगर्भशास्त्री दत्तात्रेय भावे भी इन छह अधिकारियों में से एक थे। बाद में भावे ने पोंडा शहर में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। एक सहायक रेंज वन अधिकारी सहित तीन वन अधिकारियों और दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:35 PM
नासा ने किया संचार उपग्रह का प्रक्षेपण

कैप कैनवेरल (अमेरिका)। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों से संपर्क में रहने और हबल टेलीस्कोप की और तस्वीरें भेजने के लिए नासा ने एक नया संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया है। मानव रहित एटलस वी रॉकेट की मदद से यह टीडीआरएस (ट्रैकिंग एंड डेटा रिले सैटेलाइट) उपग्रह प्रक्षेपित किया गया। नासा द्वारा प्रक्षेपित किया गया यह 11वां टीआरडीएस उपग्रह है। नासा इस कक्ष नेटवर्क का इस्तेमाल अंतर्र्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों से संपर्क करने के लिए करता है। पहले टीडीआरएस यान ने 1983 में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। नयी और तीसरी पीढी के टीडीआरएस ‘के सीरिज’ के हैं। 22,300 मील उंचे कक्ष में उपग्रह को पहुंचने में दो हफ्ते लगेंगे। नासा ने उपग्रहों की कीमत 35 करोड़ और 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर अनुमानित की है। टीडीआरएस ‘एल सीरिज’ के यान अगले साल प्रक्षेपित किए जाएंगे। नासा चाहता है कि कक्ष में एक बार में कम से कम सात टीडीआरएस उपग्रह का करें। आज प्रक्षेपित किए गए उपग्रह के साथ इनकी संख्या आठ हो जाएगी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:37 PM
मौजूदा से 10 गुना हो सकता है भारत-पाक व्यापार

वाशिंगटन। शुल्क और गैर शुल्क बाधा को हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान का व्यापार मौजूदा से दस गुना हो सकता है। अमेरिका के एक आर्थिक शोध संस्थान की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां तक कि इससे दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब डालर तक पहुंच सकता है। वाशिंगटन के इस संस्थान न्यू अमेरिका फाउंडेशन ने यह निष्कर्ष दो प्रमुख अर्थशास्त्रियों के विश्लेषण से निकाला है। इनमें से एक अर्थशास्त्री भारत का और दूसरा पाकिस्तान का है। फाउंडेशन ने दो अर्थशास्त्रियों पाकिस्तान के मोहसिन खान तथा भारत की निशा तनेजा की रिपोर्ट के हवाले से कहा है, दोनों रिपोर्टों में कहा गया है कि शुल्क और गैर शुल्क बाधा को हटाने से दोनों देशों का व्यापार मौजूदा के 2 अरब डालर से बढकर 2.5 अरब डालर से लेकर अनुमानत: 20 से 50 अरब डालर पर पहुंच सकता है। खान की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते से पाकिस्तान के वाहन तथा फार्मा उद्योग पर असर होगा, लेकिन इससे पूरे देश को फायदा होगा क्योंकि उन्हें भारत से आधुनिक प्रौद्योगिकी और मशीनरी मिल सकेगी। इसी तरह इंडियन काउंसिल फार रिसर्च आन इंटरनेशनल इकनामिक रिलेशंस की प्रोफेसर तनेजा पाकिस्तान को भारत की वस्तु मसलन मशीनरी, मेकेनिकल उपकरण तथा इलेक्ट्रानिक्स सामान का अच्छा खासा निर्यात किया जा सकता है। अमेरिकी शोध संस्थान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार बढने से भारत वहां से मुख्य रूप से कपड़े, आभूषण और बहुमूल्य धातु का आयात करेगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:40 PM
पाकिस्तान को अमेरिकी सहायता बिना शर्त नहीं होनी चाहिए : हगेल

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री पद के लिए मनोनीत चक हेगेल ने सांसदों से कहा है कि पाकिस्तान को अमेरिकी सहायता बिना शर्त नहीं होनी चाहिए । उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अमेरिकी पाकिस्तान संबंध उन क्षेत्रों में सहयोग बढाने के वास्तविक और व्यावहारिक रूख पर टिका होना चाहिए जो साझे हित के हैं और इन हितों से भटकाने वाली कार्रवाइयों को लेकर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर टिके होने चाहिए । ’ सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के 112 पन्नों की प्रश्नावली के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को अमेरिकी सहायता बिना शर्त नहीं होनी चाहिए । इसके साथ ही कोई भी शर्त सावधानी से जांच की जाना चाहिए ताकि अमेरिकी सामरिक हित सुनिश्चित हो सकें ।’ हगेल ने कहा, ‘अगर पुष्टि होती है, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि पाकिस्तान को हमारी सुरक्षा सहायता और अन्य सहयोग अमेरिकी हितों को पूरा करें और किफायती हो ।’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हगेल को नये रक्षा मंत्री के तौर पर चयनित किया है । सीनेट की पुष्टि किए जाने पर वह लियोन पेनेटा का स्थान लेंगे । उनके जवाबों में भारत का कोई जिक्र नहीं आया । यह पूछे जाने पर कि उनके विचार से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच साझा सामरिक हित के क्षेत्र कौन कौन से हैं, हगेल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अल कायदा को खत्म करने में, अफगानिस्तान में लंबा राजनीतिक समाधान और हिंद महासागर में सुरक्षा सहित दीर्घकालिक क्षेत्रीय स्थिरता अमेरिका और पाकिस्तान के साझा हित हैं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:41 PM
आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिये टीम की घोषणा की

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया ने अगले महीने शुरू हो रहे भारत दौरे के लिये 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और मोइजेस हेनरिक्स के रूप में दो नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है । जेवियर डोहर्टी और स्टीवन स्मिथ को भी टीम में जगह दी गई है । उपमहाद्वीप की स्पिनरों की मददगार पिचों का फायदा उठाने के लिये टीम में चार फिरकी गेंदबाजों को शामिल किया गया है । पसली की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे जेम्स पेटिनसन भी टीम में वापसी कर रहे हैं । पीटर सिडल, जैकसन बर्ड, मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन बाकी तेज गेंदबाज होंगे । श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन घायल हुए उपकप्तान शेन वाटसन को बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है । वहीं अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट नहीं खेल रहे डेविड वार्नर को भी टीम में जगह दी गई है । चयन समिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा, ‘इस टीम में लचीलापन है जो भारत की परिस्थितियों में होना जरूरी है।’ आस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई में 12 से 13 फरवरी और 16 से 18 फरवरी तक दो अभ्यास मैच खेलेगी । पहला टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर 22 फरवरी से खेला जायेगा । डोहर्टी ने 2010 . 11 में एशेज में मिली हार के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है । सीमित ओवरों के क्रिकेट में मौजूदा फार्म के दम पर उनका चयन हुआ है । टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), एड कोवान, डेविड वार्नर, फिल ह्यूजेस, शेन वाटसन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, पीटर सिडल, जेम्स पेटिनसन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेवियर डोहर्टी, जैकसन बर्ड ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:43 PM
भारत दौरे से पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की मदद करेंगे लिली

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के चार टेस्ट के दौरे से पहले अपने तेज गेंदबाजों की मदद के लिये डेनिस लिली की मदद लेने का फैसला किया है । चेन्नई में 25 साल से एमआरएफ पेस फाउंडेशन से जुड़े रहे लिली आस्ट्रेलिया में उदीयमान तेज गेंदबाजों के प्रेरणास्रोत का काम भी करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, ‘वह पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच अली डे विंटर के साथ काम करेंगे ताकि भारत दौरे और जुलाई में एशेज श्रृंखला के लिये गेंदबाजों को तैयार कर सकें।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:49 PM
जेट एतिहाद के शीर्ष अधिकारी अजित सिंह से मिले

नई दिल्ली। एतिहाद एयरवेज तथा जेट एयरवेज के शीर्ष कार्यकारियों ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात इस तरह की चर्चा के बीच हुई कि अबू धाबी की एयरलाइंस देश की प्रमुख विमानन कंपनी में 24 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने जा रही है। एतिहाद के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेम्स हॉगन ने की। बैठक में जेट एयरवेज के प्रवर्तक नरेश गोयल भी उपस्थित थे। हालांकि, बैठक के बारे में हॉगन और गोयल ने कुछ नहीं कहा। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंह ने कहा कि दोनों एयरलाइंस के बीच बातचीत चल रही है। इसीलिए एतिहाद का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। वे इस संभावित अधिग्रहण के बारे में गोयल से बातचीत कर रहे हैं। सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘भारत में निवेश करने की इच्छुक किसी भी विदेशी एयरलाइन की कई चिंताएं हैं। मसलन नीति क्या है, लागत ढांचा किस प्रकार का है। वे इस सौदे के बारे में एक माह से अधिक से बातचीत कर रहे हैं। सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दिए जाने के बाद से बातचीत जारी है।’ यह पूछे जाने कि सौदा कब तक होने की उम्मीद है, सिंह ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। दोनों पक्षों के बीच जो भी करार हो, वह नियामकीय ढांचे के अनुरूप होना चाहिए। सरकार ने पिछले साल सितंबर में विमानन क्षेत्र में एफडीआई नीति में बदलाव करते हुए विदेशी एयरलाइंस को भारतीय विमानन कंपनियों में 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दी थी। इससे पहले इसी महीने जेट ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया था कि उसकी संभावित निवेश के बारे में एतिहाद से बातचीत चल रही है। कंपनी ने कहा था कि बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कोई नियम तय नहीं हुए हैं। कानूनी और वाणिज्यिक टीमों द्वारा कई ढांचों पर विचार किया जा रहा है। इस तरह की खबरें है कि एतिहाद जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,800 करोड़ रुपये के सौदे में खरीद सकती है। सुरक्षा और नियमन संबंधी मसलों पर सिंह ने कहा, ‘एक बार करार किए पर दस्तखत के बाद उन्हें नियामकीय जरूरतों को पूरा करना होगा।’ सिंह ने कहा, ‘जब तक कि सौदे पर दस्तखत नहीं हो जाते हैं और उसे मंजूरी नहीं मिल जाती है, हम यह नहीं कह सकते कि सौदा हो गया है। लेकिन मुझे इसमें कोई समस्या नजर नहीं आती।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 08:54 PM
गडकरी के बारे में वैद्य के विचार व्यक्तिगत, भाजपा का उनसे सरोकार नहीं : वेंकैया

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने इन खबरों को गलत बताया है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को आंतरिक षड्यंत्र के तहत हटाया गया है। वेंकैया नायडू ने आज यहां एक दिवसीय प्रवास के दौरान भाषा से बातचीत में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के एम.जी.वैद्य के बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि इस प्रकार के विचार वैद्य के व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं और इनसे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है। नायडू ने कहा कि भाजपा ने गडकरी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाये जाने की कोई साजिश नहीं की तथा राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाये जाने के लिये सभी ने मिलकर निर्णय किया था जिसमें गडकरी की भी सहमति थी। एक प्रश्न के उत्तर में वैद्य के विचारों को उनके (वैद्य के) व्यक्तिगत विचार बताते हुए नायडू ने कहा कि उनके विचार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के भी नहीं हैं क्योंकि वे संघ के प्रवक्ता नहीं है। भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी से इंकार करते हुए नायडू ने कहा कि भाजपा में सभी से विचार विमर्श कर निर्णय किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांगे्रस की तरह नहीं है जहां एक ही परिवार की चलती है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:11 PM
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर निर्णय राजग घटकों से चर्चा के बाद ही : नायडू

भोपाल। स्वयं को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज यहां कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री पद पर किसी की उम्मीदवारी के बारे में कोई निर्णय नहीं किया है और राजग के सभी घटक दलों से चर्चा के बाद ही इस बारे में कोई फैसला किया जायेगा। एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आये नायडू ने आज यहां भाषा से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भाजपा में उनके सहित लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं और भाजपा में नेतृत्व की कमी नहीं है। नायडू ने कहा कि पणजी में उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में प्रश्न पूछा गया था और उनका कहना था कि मोदी राष्ट्रीय नेता हैं और उनमें राष्ट्रीय नेता होने के सभी गुण हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राजग के अन्य घटक दलों से चर्चा करेगी तथा उनसे विचार विमर्श के बाद ही तय किया जायेगा कि किसे प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किया जाये। नायडू ने स्वयं को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे भी इस दौड़ में शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:20 PM
घोड़ा मीट घोटाले के बाद टेस्को ने आपूर्तिकर्ता का ठेका रद्द किया

लंदन। ब्रिटेन की सबसे बड़ी सुपरमार्केट श्रृंखला चलाने वाली कंपनी टेस्को ने कहा कि उसने बर्गर में घोड़े का मीट मिलने की घटना के मद्देनजर ‘विश्वासघात’ को लेकर आपूर्तिकर्ता का ठेका रद्द कर दिया है। खुदरा कंपनी ने एबीपी फूड ग्रुप की इकाई सिल्वरक्रेस्ट का अनुबंध यह कहते हुए रद्द कर दिया कि ‘विश्वासघात इसकी पर्याप्त वजह है।’ कंपनी के तकनीकी निदेशक टिम स्मिथ ने कहा कि उसके सभी मीट उत्पादों की डीएनए जांच कराई जाएगी ताकि इसी तरह की गलती फिर होने से बचा जा सके।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:21 PM
कियानी ने प्रधानमंत्री अशरफ से मुलाकात की

इस्लामाबाद। अगले आम चुनाव से पूर्व संसद को भंग करने को लेकर सत्तारूढ गठबंधन में चल रही चर्चाओं की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के बेहद ताकतवर माने जाने वाले सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। देश में मई में अगले आम चुनाव होने की संभावना है । कियानी और अशरफ ने कल दोपहर बाद प्रधानमंत्री के आवास पर मुलाकात की । हालांकि दोनों के बीच मुलाकात का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। द न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है । बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा स्थिति तथा ‘राष्ट्रीय महत्व के अन्य विषयों’ पर विचार विमर्श किया । रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों के बीच इस महत्वपूर्ण बैठक की व्यवस्था ‘आपात आधार’ पर की गयी थी। बैठक काफी लंबी चली और अशरफ को संसद भवन पहुंचने में करीब घंटे भर की देरी हो गयी जहां उन्हें निवर्तमान नेशनल असेम्बली के सदस्यों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाना था। प्रधानमंत्री के कार्यालय या सेना की मीडिया शाखा की ओर से इस मुलाकात पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है । द न्यूज में बताया गया कि कियानी एक हेलिकाप्टर में प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे । मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने अशरफ को हाल ही में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री की अगुवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में जानकारी दी। कियानी एक त्रिपक्षीय शिखर बैठक में भाग लेने के लिए कल लंदन जाएंगे जहां प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मेजबानी में पाकिस्तान , अफगानिस्तान और ब्रिटेन विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे । रिपोर्ट में बताया गया है कि कियानी ने इस बैठक के बारे में भी अशरफ से बातचीत की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन में राष्ट्रीय तथा प्रांतीय असेम्बलियों को भंग करने तथा अगले आम चुनाव कराने की तारीखें तय करने को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है । कई संघीय मंत्रियों का कहना है कि आम चुनाव मध्य मई में होने की संभावना है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:22 PM
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हार्टी एक्सपो कल से भोपाल में

भोपाल। मध्य प्रदेश के उद्यानिकी किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तकनीकों से अवगत कराने एवं उत्पादों की बिक्री तथा प्रदर्शन के लिए भोपाल के भेल दशहरा मैदान में एक से तीन फरवरी के बीच इंटरनेशनल हार्टी एक्सपो-2013 का आयोजन किया जाएगा। कल से शुरू होने वाले इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। एक्सपो में उद्यानिकी और उद्यानिकी को प्रभावित करने वाले घटकों की निर्माता कंपनियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए एक्सपो में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही किसानों को फसलों की जानकारी देने के लिए सभी विधाओं के विशेषज्ञ भी बुलाए गए हैं। यह विशेषज्ञ सेमीनार-संगोष्ठी के माध्यम से किसानों को सतत जानकारी प्रदान करेंगे। सेमीनार में उद्यानिकी किसानों को आने वाली समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। हार्टी एक्सपो में उद्यानिकी में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक उपकरणों, कीट-नाशक, खाद-बीज आदि के विक्रय की व्यवस्था भी रहेगी। प्रदर्शनी में प्रदेश के सफल उद्यानिकी किसानों की सफलता की कहानियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें उद्यानिकी क्षेत्र के सफल किसानों को भी बुलाया गया है, जो अपने अनुभवों को किसानों के साथ बांटेंगे। उद्यानिकी संचालनालय की ओर से आयोजित होने वाले हार्टी एक्सपो में किसानों, उत्पादकों, शोध और विकास संस्थानों, सब्जी व्यापारियों, जैविक खेती में संलग्न एजेंसियों, प्र-संस्करण कर्ताओं, तकनीकी प्रदायकों, निर्यातकों, उपकरण और मशीनरी निर्माताओं तथा सलाहकारों को भी भागीदारी के लिए बुलाया गया है। हार्टी एक्सपो में प्रदेश तथा अन्य राज्यों के 10 हजार किसान भाग ले रहे हैं। भारत और विदेश के 100 प्रदर्शनकर्ता भी इसमें शिरकत करेंगे। इसके अलावा 300 एकल बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के व्याख्यान और संगोष्ठियां होंगी। संगोष्ठी में 400 से अधिक लोग भागीदारी केरंगे। साथ ही नर्सरी डेवलपर्स, केन्द्र और राज्य सरकार के संगठनों के प्रतिनिधि, कीट-नाशक कंपनियों के प्रतिनिधि, डीलर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स, उद्यमी, कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुख, बीज प्रमाणीकरण एजेंसियां, विश्वविद्यालयों तथा शोध संस्थानों के प्रतिनिधि, बैंकर्स, निवेशक और अन्य संबंधित लोग भी हार्टी एक्सपो में भाग लेंगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:23 PM
ईरान के साथ कूटनीति के रास्ते बंद हो रहे हैं: हगेल

वाशिंगटन। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए बड़ा खतरा मानते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री पद के नामित उम्मीदवार चक हगेल ने कहा है कि अगर तेहरान परमाणु हथियारों को खत्म करने की वैश्विक मांगों को नजरअंदाज करना जारी रखता है तो उसके साथ कूटनीति के दरवाजे बंद हो रहे हैं। सीनेट की सशस्त्र सेवाओं की समिति के सामने अपने बयान में 66 वर्षीय हगेल ने राष्ट्रपति ओबामा की उस नीति का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ईरान से संभावित खतरे से निपटने के लिए सारे विकल्प खुले हैं। राष्ट्रपति ओबामा की ओर से अगले रक्षा मंत्री के पद के लिए नामित हगेल ने कहा, ‘कूटनीति के लिए समय और स्थान होने के बावजूद दबाव के चलते यह रास्ता बंद हो रहा है। ईरान को यह निरीक्षण करना चाहिए कि वह समझौते के लिए वाकई तैयार है कि नहीं?’ सीनेट से मंजूरी मिलने पर हगेल लियोन पेनेटा की जगह रक्षा मंत्री बनेंगे। सीनेट की समिति को हगेल ने कुल 112 पृष्ठों में जवाब दिए थे जिनमें भारत का कहीं जिक्र भी नहीं था। हगेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान विश्व के प्रति अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज करना जारी रखता है तो उसे कई भारी परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका, हमारे सहयोगियों और साथियों के लिए, उस क्षेत्र और विश्व में हमारे हितों के लिए ईरान एक बड़ा खतरा है। ईरान ने क्षेत्रीय सशस्त्रीकरण की दौड़ को शुरू करने के लिए वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था को कमतर करने के लिए अपने अवैध परमाणु कार्यक्रम को जारी रखा हुआ है।’ ईरान के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए हगेल ने कहा, ‘ईरान राज्य प्रायोजित आतंकवाद फैलाने वाला एक मुख्य प्रायोजक है और यह अमेरिकी लोगों और उनके हितों के खिलाफ विवाद भड़का सकता है।’ हगेल ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति से सहमत हूं कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमेरिका को सारे विकल्प खुले रखने चाहिए। अगर मैं रक्षा मंत्री बन जाता हूं तो मेरा पूरा ध्यान अमेरिकी सेना को किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार करने पर होगा।’ उन्होंने आगे कहा कि ओबामा ने अमेरिकी कांग्रेस की मदद से ईरान की ओर से अमेरिका के लिए पैदा संकटों से निपटने के लिए मजबूत बहुआयामी रणनीति बनाई है और उसे प्रभावी ढंग से अपनाया भी है। इस रणनीति में ईरानी आकांक्षाओं को जांचने के लिए एक मजबूत कूटनीतिक प्रयास शामिल है। यह कूटनीतिक प्रयास उस अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के लिए नींव का कार्य करता है जो कि तेहरान को उसके उल्ल्ांघनों के लिए जिम्मेदार ठहराता है और क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर उसे अलग कर देता है। हगेल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर ईरान अंतर्राष्ट्रीय बाध्यताओं को मानकर चलता है तो वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ ज्यादा समृद्ध और उत्पादक रिश्ते बनाकर अन्य देशों के समुदाय में दोबारा शामिल हो सकता है।’ हगेल ने कहा कि अलकायदा की ओर से अमेरिका के लिए संकट पिछले चार सालों में कम हुआ है लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और अरब प्रायद्वीप में शेष आतंकी नेतृत्व की उपस्थिति के बारे में चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अरब क्रांति ने अलकायदा से मान्यता प्राप्त आतंकियों के लिए सीरिया और उत्तरी अफ्रीका में नए अवसर पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले दस सालों से हमारे सैन्य, खूफिया अ*ैर कूटनीतिक प्रयासों ने हमें मूल अलकायदा को हराने के करीब ला दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन बेनगाजी व अल्जीरिया में उसके घृणित कार्यों से साबित होता है कि अलकायदा और उससे जुड़े बल अभी भी शक्तिशाली और खतरनाक दुश्मनों के रूप में मौजूद हैं।’ हगेल ने कहा कि इस पद पर नियुक्त होने पर वे दुनिया भर में से अलकायदा और उससे जुड़े बलों को हराने पर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘अरब प्रायद्वीप पर मौजूद अलकायदा ने दिसंबर 2009 के बाद से अब तक अमेरिका पर कम से कम तीन हमले करने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि वह फिर से हमला करना चाहता है। अरब प्रायद्वीप में मौजूद अलकायदा मीडिया में व्यापक पहुंच के जरिए पश्चिम में नए आतंकवादियों की भर्ती करने और उन्हें उग्र बनाने की कोशिश कर रहा है।’ हेगल ने कहा, ‘अगले रक्षा सचिव को और अधिक जटिल वैश्विक माहौल में अनगिनत चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। कुछ चुनौतियों को हम आज जानते हैं और कुछ आने वाले समय में तब सामने आएंगी जब हम दस साल तक चले युद्ध को खत्म करके भविष्य में सेना की व्यवस्था की ओर देखेंगे।’ आगे उन्होंने कहा, ‘हम 2014 के बाद अफगानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी के बारे में परिभाषित करेंगे और अफगानिस्तान के साथ एक नया रिश्ता और साझेदारी बनाएंगे। आतंकवाद से निपटने के लिए हम अपने विशेष अभियान बलों के इस्तेमाल, नई तकनीकों व निरीक्षण प्रणालियों के विकास के बारे में सोचेंगे।’ हगेल ने इस्राइल में मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए अमेरिकी सहयोग का भी वादा किया।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:24 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में विस्फोट में आठ घायल

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में आज एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए । अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के हस्तनागिरी पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में आज सुबह यह घटना हुई । इस घटना में आठ राहगीर घायल हो गए जिन्हें लेडी रीडिंग अस्पताल भेजा गया है । वैन में सवार पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं । अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर खोजबीन अभियान चलाया है । किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस प्रकार के बम विस्फोटों के पीछे पाकिस्तानी तालिबान का ही हाथ बताया जाता रहा है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:24 PM
अन्ना की ओर से जेपी के नाम का उपयोग

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के जनतंत्र मोर्चा के ऐलान को लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक हथकंडा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने वाले कार्यकर्ता द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम के उपयोग का कोई आधार नहीं है। लालू ने कहा, ‘जनता के बीच लोकप्रिय बने रहने के लिए वह (अन्ना हजारे) और उनके सिविल सोसायटी समूह के सदस्य लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके अधूरे सपने पूरे करने का लोगों से वायदा कर रहे हैं।’ गांधी मैदान पटना में कल आयोजित अन्ना हजारे की जनतंत्र रैली की ओर संकेत करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘केवल जेपी के निवास स्थान पर रहने और उनकी बातों को दुहराने से कोई भी जेपी का अनुयायी नहीं बन जाता है।’ लालू ने कहा, ‘रामलीला मैदान में रैली में अन्ना हजारे ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जो लोग शराब पीते हैं उनकी पिटाई की जानी चाहिए और जनलोकपाल के लिए नेताओं के घरों का घेराव करना चाहिए। क्या गांधीजी या जेपी इस प्रकार की हिंसा का समर्थन करते थे?’ राजद नेता ने कहा कि अयोग्य उम्मीदवारों को चुनाव में खारिज करने के अधिकार या निर्वाचित होने के बाद अयोग्य जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने की अन्ना की मांग सही है लेकिन धनाढय और प्रभावशाली लोगों की संपत्ति में से गरीबों को उनका हिस्सा कैसे मिले इस पर वह चुप हैं। लालू ने कहा कि अवकाश प्राप्त सेनाध्यक्ष वीके सिंह और अन्ना का साथ देने वाले सिविल सोसायटी समूह के अन्य सदस्य सत्ता पाने और अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के लिए बेचैन हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:25 PM
प्रथम राष्ट्रपति के स्मारक पर गंदगी देखकर भड़के अन्ना हजारे

पटना। देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनतंत्र रैली कर राष्ट्रव्यापी शंखनाद के बाद राजधानी पटना में प्रवास के अंतिम दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्मारक पर दर्शन के लिए पहुंचे गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे स्मारक स्थल पर पसरी गंदगी और शराब की कुछ बोतलें देखकर आज भड़क उठे। बांसघाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हजारे ने स्मारक के पास जमा गंदगी और शराब की कुछ बोतलों को देखकर कहा कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। यह देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मारक है। यहां साफ सफाई होनी चाहिए। हजारे ने प्रशासनिक कुव्यवस्था पर बिगड़ते हुए कहा, ‘क्या यही लोकतंत्र है? एक स्मारक को ठीक से नहीं रख सकते हैं तो जनता के लिए क्या काम करेंगे। लोगों को इस सम्मानजनक स्थान की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए।’ गांधीवादी समाजसेवी ने पटना हवाई अड्डे से चरखा समिति, कदमकुआं जाते वक्त रास्ते में कुछ युवकों को सिगरेट पीते हुए देख कल अपने भाषण में गांधी मैदान में भी उसे अनुचित ठहराया था। युवाओं को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा, ‘किशोरों को इस तरह सिगरेट पीना और धुएं का छल्ला उड़ाना शोभा नहीं देता।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:26 PM
अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया

पटना। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के मामले में गंभीर नहीं है और उन्होंने अपने राज्य में कठोर लोकायुक्त कानून भी नहीं बनाया है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनतंत्र रैली करने के लिए पटना आये हजारे ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे गये प्रश्न के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मोदी से सवाल पूछना चाहता हूं कि उन्होंने गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त आज तक क्यों नहीं बनाया और भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए कठोर लोकायुक्त विधेयक क्यों नहीं लाया ? गुजरात के बारे में भ्रष्टाचार की इतनी सारी शिकायतें आ रही हैं।’ गांधीवादी समाजसेवी ने मोदी की उम्मीदवारी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, ‘लोग नरेंद्र मोदी के समर्थन में है और वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में है। यदि वह इतने ही अच्छे उम्मीदवार है तो उन्होंने सशक्त लोकायुक्त विधेयक क्यों नहीं लाये? इसका मतलब है कि मोदी को भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माणक करने की इच्छा नहीं है।’ लोगों द्वारा नरेंद्र मोदी के समर्थन के बारे में टिप्पणी से पल्ला झाड़ते हुए हजारे ने कहा, ‘मोदी के बारे में कौन क्या कहता है उससे मेरा कोई मतलब नहीं है।’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कदमकुआं स्थित आवास चरखा समिति में संवाददाताओं से हजारे ने देश के भावी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में कहा, ‘कोई भी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बन जाये क्या फर्क पड़ेगा। देश की आजादी के 65 वर्ष हो गये इतने सारे लोग प्रधानमंत्री बने क्या फर्क आया है ? परिवर्तन तभी आयेगा जब जनता को प्रधानमंत्री का अपना उम्मीदवार चुनने की आजादी मिलेगी। आज की संसद में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है।’ गांधी मैदान में जनतंत्र रैली के बारे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाओं के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा, ‘लोगों का दृष्टिकोण ही ऐसा है। जिस कलर का चश्मा होता है वैसी ही लोगों को दुनिया नजर आती है।’ उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद ने अन्ना की रैली को कल ‘फ्लाप शो’ करार दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार में कार्यकाल के बारे पूछे गये प्रश्न को अन्ना हजारे ने टालते हुए कहा, ‘मैं नीतीश कुमार के इतने अधिक नजदीक नहीं हूं जितने आप लोग (मीडिया) हैं। आप ही अच्छे तरीके से बता सकते हैं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:27 PM
लोकपाल के मामले में प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी भरोसे के काबिल नहीं

पटना। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने सशक्त लोकपाल के मामले में केंद्र की संप्रग सरकार और कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए आज कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लाने के लिए इस सर्वोच्च संस्था का कठोर विधेयक लाने के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सत्तारुढ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भरोसे के काबिल नहीं है। लोकपाल के मामले में प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी का भरोसा किये जाने के बारे में हजारे ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी भरोसे के काबिल होते तो क्या लोकपाल के बारे में दो साल लगाते?’ उन्होंने कहा कि कठोर लोकपाल लाने के लिए एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री और चार दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे पत्र लिखा था। मंगलवार को अन्ना हजारे ने कहा था कि लोकपाल विधेयक के मामले में संप्रग सरकार धोखाधडी कर रही है। हजारे ने कहा, ‘लोकपाल का विधेयक फिर कैबिनेट में मंजूरी के लिए लाया जा रहा है। यह सब नाटक है। मैंने पत्र लिखकर सोनिया गांधी से पूछा है कि सरकार जो विधेयक को मंजूरी देगी क्या वह सशक्त कानून बनायेगा। सीबीआई और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) को सरकार के नियंत्रण से बाहर रखने वाला होगा। लेकिन इसका जवाब नहीं आया है।’ गांधीवादी समाजसेवी ने कहा कि सशक्त लोकपाल के लिए ही उन्होंने पांच अप्रैल 2011 को रामलीला मैदान दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन किया था। सरकार कमजोर विधेयक लायेगी तो उसका विरोध होगा। हजारे ने कहा कि गांधी मैदान से व्यवस्था परिवर्तन, सशक्त लोकपाल और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की लड़ाई शुरू हो चुकी है। फरवरी महीने में चार राज्यों में सभाएं होंगी और उसके बाद मार्च महीने में जनतंत्र मोर्चा देश के सभी राज्यों में घूमेगा। उन्होंने कहा, ‘जनतंत्र मोर्चा फरवरी में दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सभाएं करेंगे। दो अन्य राज्यों के नाम बाद में तय होंगे। इसके बाद मार्च में देश भर में अभियान चलेगा।’ अन्ना हजारे ने माना कि व्यवस्था परिवर्तन की लडाई कठिन है और यह लड़ाई आगे 15 से 20 वर्ष तक जारी रहेगी तभी आने वाली भारत की पीढी को उज्ज्वल भविष्य मिलेगा। अपने गैर राजनैतिक जनतांत्रिक मोर्चा के बारे में 75 वर्षीय अन्ना ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले डेढ वर्ष तक यह देश में लोगों को जगाने का काम करेगा। ताकि जनलोकपाल के लिए केंद्र सरकार मजबूर हो। इससे देश में 50 से 60 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में अन्ना ने स्वार्थी तत्वों को दूर रखने की बात कहते हुए कहा, ‘इस आंदोलन में हम स्वार्थी तत्वों को दूर रखेंगे। उन्हें चार कदम दूर रहने की चेतावनी है। गांव गांव में अभियान चलाकर संगठन मजबूत बनाना है। प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा हम चुनाव नहीं लड़ेगे लेकिन अभियान के गुणात्मक पक्ष पर अधिक जोर देंगे।’ मुंबई में बिहारियों पर हो रहे हमलों के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा, ‘मैंने कभी इसका समर्थन नहीं किया। मेरे दिल में ऐसा कुछ नहीं है। तभी तो मैंने अपने आंदोलन के लिए बिहार की धरती को चुना है। यह ज्ञान की धरती है। बिहारियों पर हमला करने वाले लोग गलत हैं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:28 PM
त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार ने पकड़ी गति

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनावों को मुश्किल से एक पखवाड़ा रह गया है और सत्तारूढ वाम मोर्चा तथा विपक्षी कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। माकपा की राज्य इकाई के सचिव बिजोन धर ने बताया कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार वाम मोर्चा के स्टार प्रचारक हैं। वह चुनावों की घोषणा होने के बाद से अब तक करीब 25 चुनावी बैठकों को संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र धानपुर में भी बैठकें की हैं। यहां से करीब 50 किमी दूर धानपुर के मतदाताओं में आदिवासी मुस्लिम और हिन्दू शामिल हैं। आठ जिलों की अन्य विधानसभा सीटों पर भी लगभग यही स्थिति है जहां प्रचार 12 फरवरी को समाप्त होगा। विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होना है। राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों में से 56 सीटों पर वाम मोर्चा की बड़ी घटक माकपा चुनाव लड़ रही है। आरएसपी दो सीटों पर और भाकपा तथा फॉरवर्ड ब्लॉक एक एक सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। धर ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा और केंद्रीय समिति के सदस्य मुहम्मद सलीम तथा सीताराम येचुरी वाम मोर्चा के लिए प्रचार करेंगे। वाम मोर्चा तीन रैलियां आयोजित कर चुका है जिसे प्रकाश करात और बृंदा करात ने संबोधित किया था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:33 PM
सैनिकों के सर काटने के पाकिस्तान के दावे को भारत ने किया सिरे से खारिज

नई दिल्ली। भारत ने आज पाकिस्तान के इस दावे को ‘पूरी तरह बेबुनियाद’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया जिसमें पड़ोसी देश ने कहा था कि अतीत में भारतीय सैनिकों ने भी उसके सैनिकों के सर काटे थे। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ है लेकिन सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने सरकार को पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य करने के मुद्दे पर जल्दबाजी न करने की नसीहत दी है। संवाददाताओं ने रक्षा मंत्री से, ‘यूएन मिलिट्री आॅब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान’ (यूएनएमओजीआईपी) में पाकिस्तान की ओर से की गई शिकायत के बारे में पूछा था। पाकिस्तान ने इस शिकायत में कहा था कि पिछले 15 साल में भारतीय सेना ने कई बार उसके सैनिकों के सर काटे हैं। एंटनी ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा ‘पूरी तरह बेबुनियाद।’ खबरों में कल कहा गया था कि पाकिस्तान की सेना ने इस मुद्दे पर यूएनएमओजीआईपी में शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके बाद भारतीय सेना ने 1972 में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात संयुक्त राष्ट्र की संस्था की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए। सेना के प्रवक्ता कर्नल जे दहिया ने कहा ‘वर्ष 1972 में शिमला समझौता होने के बाद यूएनएमओजीआईपी की प्रासंगिकता पर ही सवाल लग सकता है।’ आठ जनवरी को जम्मू कश्मीर के मेंधार सेक्टर में दो भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मार डाले जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सैनिक लान्स नायक हेमराज का सर काट दिया और उसे अपने साथ ले गए थे। एंटनी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा तीन बांध बनाए जाने की खबरों पर कहा ‘अभी तक हमें तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी नहीं मिली है। इसलिए अभी मेरा प्रतिक्रिया जताना जल्दबाजी होगी। हमें विस्तृत जानकारी के लिए इंतजार करना चाहिए।’ रक्षा मंत्री ने कहा ‘डीजीएमओ स्तरीय वार्ता के दूसरे दौर के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव कम हुआ लेकिन हम निगरानी कम नहीं कर सकते और हमें 24 घंटे सतर्कता बनाए रखनी होगी।’ एंटनी ने कहा ‘किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हमें सभी ऐहतियाती कदम उठाने होंगे और हम हर किसी को सलाह दे रहे हैं कि संबंध सामान्य बनाने के लिए जल्दबाजी न करें। इंतजार करें, विचार करें और फिर कोई कदम उठाएं। यही हमारी सोच है।’ छत्तीसगढ में 18 जनवरी को वायुसेना के गरूड़ दस्ते के हेलीकॉप्टर को नक्सलियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक घायल सीआरपीएफ जवान को छोड़ दिए जाने की खबरों के बारे में पूछने पर एंटनी ने कहा ‘हमें (घटना की) अंतिम रिपोर्ट नहीं मिली है।’ इस घटना के सिलसिले में रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना और अन्य विभागों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कहा जाता है कि वायुसेना के सुरक्षा कर्मियों ने बस्तर जिले के घने जंगल में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए बाध्य होने के बाद एमआई-17 हेलीकॉप्टरों, उनके हथियारों और एक घायल साथी को कथित तौर पर छोड़ दिया था। नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे अभियानों के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना और थल सेना अभियानों में सीधे नहीं जुड़ेंगे और वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को साजो सामान तथा प्रशिक्षण मुहैया कराएंगे। रक्षा ठेकों के लिए निजी क्षेत्रों के शिपयार्ड के बीच टकराव के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा ‘यह दुखद है कि वह आपस में ही लड़ रहे हैं। अब हमने नीति पूरी तरह बदल दी है। अब हम ज्यादातर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदेंगे।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:34 PM
सरकार को ‘गुमनामी बाबा’ की सही पहचान के लिये समिति गठन पर विचार के निर्देश

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कहे जा रहे फैजाबाद निवासी गुमनामी बाबा उर्फ भगवानजी की सही पहचान की पड़ताल करने के लिये एक समिति के गठन पर विचार करने के निर्देश दिये। न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह तथा न्यायमूर्ति वीरेन्द्र कुमार दीक्षित की पीठ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भांजी ललिता बोस तथा दो अन्य लोगों की दो अलग-अलग याचिकाओं पर यह आदेश दिया है। अदालत ने कहा, ‘राज्य सरकार को निर्देश दिया जाता है कि वह फैजाबाद स्थित राम भवन में रहने वाले और 18 सितम्बर 1985 को पंचतत्व में विलीन हुए गुमनामी बाबा उर्फ भगवानजी की पहचान की पड़ताल करने के लिये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में विशेषज्ञों तथा उच्च अधिकारियों की एक समिति तीन महीने के अंदर बनाने पर विचार करे।’ अदालत ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्देश में कहा कि सरकार फैजाबाद में एक व्यवस्थापक की निगरानी वाला संग्रहालय खोलने पर भी विचार करे, जिसमें गुमनामी बाबा से जुड़ी चीजों तथा सम्बन्धित अन्य प्राचीन वस्तुओं को वैज्ञानिक ढंग से रखा जाए। न्यायालय ने उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र की सरकार को यह भी निर्देश दिये कि वे मुखर्जी आयोग को दी गयी गुमनामी बाबा से जुड़ी चीजों को वापस लेकर उनका कब्जा फैजाबाद की ‘ट्रेजरी’ को सौंप दिया जाए। बाद में उन चीजों को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित स्थान पर बनाये जाने वाले संग्रहालय को दे दिया जाएगा। अदालत ने सम्बन्धित पक्षकारों को न्यायालय के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट चार महीने के अंदर पेश करने के आदेश भी दिये थे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:39 PM
उच्च न्यायालय का बलात्कार, सड़क दुर्घटना पीड़ितों का
इलाज सुनिश्चित करने का सरकार को निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज दिल्ली सरकार से बलात्कार और सड़क दुर्घटनाओं सहित विभिन्न अपराधों के पीड़ितों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों को निर्देश जारी करने को कहा । उच्च न्यायालय ने कहा, ‘हम दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव को निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी करने का निर्देश देते हैं कि वे सामूहिक बलात्कार के पीड़ितों और अन्य अपराधों खासतौर पर सड़क दुर्घटना पीड़ितों का इलाज करें।’ मुख्य न्यायाधीश डी मुरूगेशन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘उन्हें पहले प्राथमिक उपचार या उनकी स्थिति को देखते हुए उचित इलाज दिया जाना चाहिए।’ अदालत ने मामले की सुनवाई 28 फरवरी तक के लिए टाल दी । अदालत ने 16 दिसंबर को 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में सामूहिक बलात्कार की घटना होने के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और शहर के अस्पतालों को कहा था कि वह ऐसे पीड़ितों का इस मामूली वजह से इलाज करने से इंकार नहीं करें कि मामला किसी अपराध से जुड़ा है । दिल्ली सरकार के आश्वासन के बाद कि मुद्दे पर एक महीने में आदेश पारित किया जा सकता है, पीठ ने कहा, ‘ऐसे लोगों और पीड़ितों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाने का दिल्ली सरकार का आदेश आने के बाद पुलिस आयुक्त तत्काल एक निर्देश (पुलिस अधिकारियों को) जारी करेंगे ।’ इस बीच, दिल्ली पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में अदालत में नई स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जिसमें पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों की ‘भूमिका, कर्तव्यों और जवाबदेही’ का ब्यौरा दिया गया है । अदालत ने पहले पुलिस और दूसरी एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी किया था । उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार कांड पीड़ित को अस्पताल ले जाने में कथित देरी पर भी सुनवाई की । सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस को सभी निजी परिवहन वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाने पर विचार करने को कहा ताकि अपराध होने पर उनके स्थान का पता चल सके ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:40 PM
बलूचिस्तान में गोलियों से छलनी सात शव मिले

इस्लामाबाद। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो स्थानों से गोलियों से छलनी सात शव बरामद किए गए हैं जबकि दो घटनाओं में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मीडिया रिपोर्टो में आज बताया गया है कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से कुछ ही दूरी पर स्थित पहाड़ियों से तीन शव बरामद किए गए । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों के हाथ और पैर रस्सियों से बंधे थे । अस्पताल के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इन लोगों की हत्या कम से कम तीन दिन पहले की गयी होगी। अफगान दिखने वाले इन लोगों के सिरों पर गोली मारी गयी है । डेरा बुगती जिले के पीर कोह इलाके में चार बुगती कबीलाई मृत पाए गए । स्थानीय निवासियों ने पुलिस बलों को इनके शवों के बारे में जानकारी दी। एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने क्वेटा के सरयाब रोड पर एक व्यक्ति को गोली मार दी। खुजदार जिले में मोटरसाइकिल पर सवार सशस्त्र लोगों ने कृषि विकास बैंक के समीप एक व्यक्ति को गोली मार दी। गौरतलब है कि बलूचिस्तान भर में विभिन्न स्थानों से पिछले दो सालों में सैंकड़ों ऐसे शव मिले हैं जो लोग या तो ‘लापता’ थे या जिन्हें सुरक्षा बलों ने बिना आरोपों के हिरासत में लिया था। मारे गए अधिकतर लोग बलूच राष्ट्रीय समूहों के हैं । मानवाधिकार समूहों ने इन लोगों की हत्याओं के लिए सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:41 PM
नंदी उच्चतम न्यायालय में कर सकते हैं अपील

नई दिल्ली। पिछड़ी जातियों पर अपनी टिप्पणी से जुड़े विवाद के संबंध में अपने खिलाफ दायर प्राथमिकियों के संबंध में जाने-माने राजनीतिक मनोवैज्ञानिक आशीष नंदी आज उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकते हैं। जयपुर साहित्योत्वसव में 26 जनवरी को ‘विचारों का गणतंत्र’ सत्र में दलितों के भ्रष्टाचार में शामिल होने से जुड़े बयान के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकते हैं। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न निवारक) अधिनियम के तहत विभिन्न राज्यों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इस पूरी घटना को त्रासद करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह कुछ उनके अंदाजे बयां और कुछ मीडिया के बयान के चुनिंदा हिस्से को पेश कर सुर्खियां बनाने की प्रवृत्ति के कारण पैदा हुआ। उन्होंने बताया, ‘यह समझ का फेर थोड़ा मेरे बोलने के अंदाज के कारण भी हुआ और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका ,मीडिया द्वारा मेरी टिप्प्णी के चुनिंदा हिस्से को दिखाए जाने ने निभाई । उन्होंने कहा कि मीडिया ने सिर्फ (मेरे बयान की) एक लाइन दिखाई और बार-बार दिखाई। उसके पहले और बाद में जो कुछ मैंने कहा उसका कहीं नामोनिशान नहीं था। नंदी ने कहा कि जयपुर साहित्योत्वसव में 26 जनवरी को ‘विचारों का गणतंत्र’ सत्र में यूटोपिया और भ्रष्टाचार पर हो रही बहस में एक विस्तृत परिप्रेक्ष्य में कही गई बात में से सिर्फ एक पंक्ति दिखाकर यह विवाद खड़ा किया गया। जयपुर साहित्योत्व में उन्होंने कहा था, ‘यह अभद्र और अश्लील बयान हो सकता है लेकिन यह तथ्य है कि सबसे भ्रष्ट लोग अन्य पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जाति और अब अनुसूचित जनजाति के हैं और जब तक ऐसा है अपने गणतंत्र से मेरी उम्मीदें बरकरार हैं।’ भारत के सबसे प्रतिष्ठित विद्वानों में से एक माने जाने वाले नंदी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार की समतावादी प्रकृति के बारे में बात कर रहे थे और यह कहना चाह रहे थे कि भ्रष्टचार अनचाहे ऐतिहासिक तौर पर अन्याय के शिकार रहे वर्ग को संभ्रांत वर्ग के बराबर खड़ा करने में भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप इस साहित्योत्सव में मेरी टिप्पणी का अंश देखें तो मैंने सिंगापुर की बात की जहां भ्रष्टचार का स्तर न्यून है लेकिन वह मेरा यूटोपिया नहीं डिस्टोपिया है। भ्रष्टाचार से मुक्ति का एक रास्ता तानाशाही की तरफ भी जाता है।’ उन्होंने इस सत्र में मौजूद एक विद्वान की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि यदि उन्हें कुछ अनुचित लाभ पहुंचाता हूं तो वह उनकी बेटी को विदेश के नामी गिरामी विश्वविद्यालय में स्कालरशिप दिलाकर मुक्त हो सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि हमारे बीच क्या लेन-देन हुआ। लेकिन मायावती के साथ ऐसा नहीं हो सकता। उनके पास संभ्रांत तरीका नहीं है और उनकी ऐसी कोई भी कोशिश निंदनीय हो सकती है। यह पूछने पर कि वह खुद जातिवाद को कैसे परिभाषित करते हैं, उन्होंने कहा, ‘जातिवाद भारतीय चेतना की विकृति (करप्शन आॅफ कांशसनेस) है।’ हालांकि इसे विस्तार से समझाने के निवेदन पर उन्होंने कहा, ‘मैं मनोवैज्ञानिक हूं। इस पर विस्तार से बात हो सकती है और अभी मैं हड़बड़ी में हूं, मेरे घर पर राजस्थान पुलिस आ सकती है और मैं उसके लिए संबद्ध दस्तावेज इकट्ठा कर रहा हूं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:42 PM
पोंटिंग, क्लार्क को आईपीएल नीलामी में सर्वाधित बेसप्राइज

चेन्नई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क को यहां रविवार को होने वाली 101 आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के लिये सर्वाधिक बेसप्राइज चार लाख डालर (करीब दो करोड़ दस लाख रूपए) मिली है । सूची में पोंटिंग और क्लार्क के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जोहान बोथा और भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं । इन्हें एक लाख डालर (53.3 लाख रूपए) बेसप्राइज मिला है। सिंह को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने छह लाख डालर में खरीदा था लेकिन वह 11 मैचों में 10 विकेट ही ले सके। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़ दिया। क्लार्क पहले पुणे वारियर्स के साथ थे जबकि पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेला था । बोथा को तीन लाख डालर (एक करोड़ 60 लाख रूपए) का बेसप्राइज मिला है। सूची में सात भारतीय, दो इंग्लिश खिलाड़ी और आयरलैंड के केविन ओब्रायन शामिल हैं। क्लार्क दो साल पहले टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि पोंटिंग की गिनती भी टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में नहीं होती है। पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रहे डेरेन सैमी पहली बार बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे । उनकी बेसप्राइज एक लाख डालर है। अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के मैट प्रायर और रवि बोपारा शामिल हैं जो पिछले सत्र में बिक नहीं सके थे । उन्हें क्रमश: एक लाख और दो लाख डालर बेसप्राइज मिला है । सूची में सितारा खिलाड़ियों के नहीं होने से नीलामी में उतनी रौनक नहीं रहेगी । एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘इस बार कोई बड़ी नीलामी नहीं हो रही है। सभी टीमें इक्के दुक्के खिलाड़ियों की कमी पूरी करेंगी। खिलाड़ियों के करार 2013 सत्र के बाद खत्म होंगे लिहाजा किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदना इस बार मुमकिन नहीं है।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:43 PM
भारत की अनुभवहीन टीम के सामने कोरिया की कड़ी चुनौती

नई दिल्ली। कई शीर्ष खिलाड़ियों की बगावत के कारण भारत को कल से यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले डेविस कप टेनिस एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत ही राह तलाशनी होगी। भारतीय टीम में एकमात्र अनुभवी और स्टार खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ लिएंडर पेस हैं जबकि टीम के तीन अन्य खिलाड़ी रंजीत विराली मुरुगेसन, विजयंत मलिक और पूरव राजा इस मुकाबले के साथ डेविस कप में पदार्पण करेंगे। भारत को अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कोरिया के खिलाफ डेविस में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए आठ मुकाबलों में कोरिया ने पांच जबकि भारत ने तीन में जीत दर्ज की है। भारत ने हालांकि अपनी सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। यह लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला है जब भारत को विवाद के कारण कमजोर टीम उतारने को बाध्य होना पड़ा है। इससे पूर्व पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर कर दिया गया था। अब सोमदेव देववर्मन की अगुआई में 11 खिलाड़ियों ने बगावत करते हुए खुद को इस मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रखा है। भारत अगर इस मैच में अपनी शीर्ष टीम के साथ उतरता तो जीत का प्रबल दावेदार था लेकिन अनुभवहीन खिलाड़ियों को उतारने के कारण विरोधी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी हो गया है। भारत की उम्मीदें अब काफी हद तक पेस पर निर्भर हंै जो अपने 49वें डेविस कप मुकाबले में खेल रहे हैं। पेस हालांकि शनिवार को युगल मुकाबले में ही उतरेंगे लेकिन शुक्रवार और रविवार को एकल मुकाबलों के दौरान प्रेरक के रूप में उनकी भूमिका अहम होगी। भारतीय कोच के रूप में यह जीशान अली का पहला टूर्नामेंट होगा जबकि इस मुकाबले के साथ भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान एसपी मिश्रा टीम से विदाई लेंगे। दुनिया के 511 नंबर के खिलाड़ी रंजीत और 537 नंबर के मलिक के पास खुद को साबित करने का मौका होगा जबकि अधिक उम्मीद नहीं होने के कारण इन पर अधिक दबाव नहीं होगा। भारत के लिए हालांकि ड्रा अच्छा है। भारत के नंबर एक खिलाड़ी रंजीत टीम के अभियान की शुरूआत कोरिया के मिन हियोक चो के खिलाफ करेंगे जिन्हें एटीपी सूची में कोई रैंकिंग हासिल नहीं है। चो को हालांकि दो डेविस कप मुकाबले खेलने का अनुभव है। कल दूसरा मुकाबला भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मलिक और कोरिया के शीर्ष तथा दुनिया के 321वें नंबर के खिलाड़ी सुक यंग जियोंग के बीच होगा। मिन हियोक चो ने डेविस कप में अब तक तीन में से अपना सिर्फ एक मुकाबला जीता है लेकिन उन्हें उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है और रंजीत अगर कल जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो भारत बेहतर स्थिति में हो सकता है। दूसरे दिन युगल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व पेस और राजा करेंगे और इस जोड़ी को जी सुंग नैम और योंग क्यू लिम से भिड़ना होगा। प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन उलट एकल खेले जाएंगे। कोरिया के गैर खिलाड़ी कप्तान योंग इल यून ने लिम को एकल का अधिक अनुभव होने के बावजूद युगल के लिए चुना है। यून ने मिन हियोक चो की मौजूद फार्म को देखते हुए उन्हें एकल में तरजीह दी है। भारत के लिए अब सबसे अहम पेस की मौजूदगी है। पेस पहले भी मुश्किल हालात में अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ अच्छे नतीजे देते रहे हैं। इसका हालिया उदाहरण लंदन ओलंपिक हैं जहां उन्होेंने विष्णु वर्धन के साथ टीम के रूप में विरोधियों को कड़ी टक्कर दी थी। दुनिया के सातवें नंबर के युगल खिलाड़ी पेस 161वें नंबर के राजा के साथ जोड़ी बना रहे हैं। राजा ने पिछले सत्र में तीन फ्यूचर्स खिताब जीते थे और एक चैलेंजर प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। पेस और राजा दोनों सर्व और वाली के खिलाड़ी हैं और पेस ने कहा कि उन्हें अपने खेल में बदलाव करना होगा और बेसलाइन में अधिक खेलना होगा। इस मुकाबले का विजेता पांच से सात अप्रैल तक होने वाले दूसरे दौर में जगह बनाएगा जबकि हारने वाली टीम को पहले दौर के प्ले आफ में खेलना होगा।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 09:45 PM
स्कूटर्स इंडिया के पुनरोद्धार पैकेज को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमार इकाई स्कूटर्स इंडिया के लिए 200 करोड़ रुपये के पुनरोद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि मंत्रिमंडल ने स्कूटर्स इंडिया के पुनरोद्धार के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। सरकार द्वारा स्कूटर्स इंडिया में समूची हिस्सेदारी बेचने की योजना को टालने के बाद भारी उद्योग विभाग ने कंपनी के पुनरोद्धार के लिए 200 करोड़ रुपये के पैकेज का प्रस्ताव किया था। विभाग ने इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पुनर्गठन बोर्ड (बीआरपीएसई) से भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। जिसने मामले की समीक्षा के बाद बीमार इकाई के लिए पुनरोद्धार पैकेज का सुझाव दिया। 2011 में मंत्रिमंडल ने स्कूटर्स इंडिया में सरकार की समूची 95.38 प्रतिशत की हिस्सेदारी रणनरीतिक मार्ग से निजी क्षेत्र की कंपनी को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन बाद में भारी उद्योग मंत्रालय ने इसे रोक दिया। इस वाहन कंपनी में 1,200 नियमित कर्मचारी हैं। यह कंपनी 2002-03 से लगातार नुकसान में चल रही है। मार्च, 2009 में इसे बीमार इकाई घोषित किया गया था। स्कूटर्स इंडिया 1972 में अस्तित्व में आई थी। शुरुआत में इसने विजय सुपर ब्रांड नाम से घरेलू बाजार के लिए स्कूटरों का विनिर्माण किया। साथ ही इसने लम्बरेटा नाम से विदेशी बाजारों के लिए स्कूटरों का विनिर्माण किया। बाद में यह विक्रम ब्रांड के साथ तिपहिया बाजार में उतर गई। वर्ष 1997 से कंपनी ने दोपहिया का विनिर्माण बंद कर दिया और अब यह सिर्फ तिपहिया बनाती है। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी का शुद्ध घाटा 20 करोड़ रुपये रहा था।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 10:34 PM
पाक अदालत ने कियानी के विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार द्वारा सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी के कार्यकाल को तीन साल का विस्तार देने के फैसले को चुनौती देते हुए एक सेवानिवृत्त कर्नल द्वारा दायर की गयी याचिका को एक अदालत ने आज खारिज कर दिया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने कर्नल (सेवानिवृत) इनामुर रहीम के तर्क सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया। रहीम ने कियानी को वर्ष 2010 में दिए गए सेवा विस्तार की वैधानिकता को चुनौती दी थी। इससे पूर्व जजों ने रहीम की याचिका पर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। कुछ समय के अवकाश के बाद पीठ ने अपने फैसले की घोषणा की। याचिका को खारिज किए जाने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 10:35 PM
मुंबई हमला : पाक आयोग के मध्य फरवरी में भारत आने की संभावना

इस्लामाबाद। एक पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के मध्य फरवरी तक मुंबई के दूसरे दौरे पर आने की संभावना है । भारत ने आयोग को 26/11 के मुंबई हमलों की जांच के संबंध में चार अधिकारियों से जिरह करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है । भारत ने न्यायिक आयोग को यात्रा की मंजूरी दे दी है जो बिना किसी देरी के मुंबई की यात्रा पर जाएगा। गृह मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने बीती रात एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया , उन्होंने कोई तारीख नहीं दी लेकिन आयोग के मध्य फरवरी तक मुंबई यात्रा पर जाने की संभावना है । आयोग पिछले वर्ष मार्च में भारत दौरे पर गया था लेकिन पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने उसके तथ्यों को खारिज कर दिया था। यह अदालत लश्कर ए तय्यबा के रहमान लखवी समेत सात संदिग्धों के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही है । अदालत ने इस आधार पर आयोग के तथ्यों को खारिज कर दिया था कि उसके पास चार प्रमुख गवाहों से जिरह करने का अधिकार नहंी है । दिसंबर में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद भारत ने पाकिस्तानी आयोग को मुंबई हमलों की जांच की अगुवाई करने वाले अधिकारियों से बहस की अनुमति प्रदान कर दी। इनमें हमलों की जांच की अगुवाई करने वाले एक पुलिस अधिकारी, अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट तथा हमलावरों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डाक्टर शामिल हैं । कसाब को पिछले साल पुणे में एक जेल में फांसी की सजा दे दी गयी थी। मलिक ने कहा कि पाकिस्तान ने आयोग को भारत भेजने का फैसला किया है लेकिन ‘कुछ कानूनी जरूरतें‘ हैं जिनका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने आंतरिक मामलों के सचिव को आयोग की जल्द यात्रा के संबंध में अधिसूचना जारी करने को कहा है । आयोग की यात्रा के संबंध में नए आदेश जारी कराने के लिए आतंकवाद विरोधी अदालत से भी संपर्क किया जाएगा। मलिक ने कहा कि आयोग में वही लोग रहेंगे जो पिछले साल भारत यात्रा पर गए थे । आयोग को भारत यात्रा की अनुमति प्रदान करने के लिए भारतीय प्रशासन , विशेष रूप से गृह मंत्री सुशील कुमार श्ािंदे का आभार जताते हुए मलिक ने कहा, ‘यह एक शुभ संकेत है क्योंकि हम आतंकवाद को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं जिसने हमारे क्षेत्र के लोगों को प्रभावित किया हुआ है ।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि सात पाकिस्तानी संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई ‘अंतिम चरण’ में है और करीब 20 गवाहों ने गवाही दी है और उनसे जिरह की गयी है । मलिक ने कहा कि बाकी गवाहों की भी दो माह के भीतर गवाही होने की संभावना है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 10:38 PM
सीमा इलाके में मिट्टी में दबे साठ गोले मिले

जैसलमेर। भारत पाक सीमावर्ती जैसलमेर जिले में कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कल मिट्टी में दबे साठ गोले बरामद किए है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्र्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचने पर मिट्टी में दबे गोले मिले। सेना को इस बारे में सूचना देने पर सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बरामद किए गए अधिकांश गोले बिना इस्तेमाल किये बताए जाते है। सूत्रों के अनुसार सेना मिट्टी से बरामद किए गए गोलों को निष्किय करने का काम करेगी। संभवत बरामद किए गए गोले वर्ष 1965 में भारत पाक युद्ध के समय के हैं, और मिट्टी में दब गए थे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 10:39 PM
साढे चार सौ कारतूस बरामद

जयपुर। राजस्थान पुलिस के विशेष आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कल रात एक व्यक्ति से साढे चार सौ कारतूस जब्त कर गिरफतार किया है। एसओजी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर घाट की गुणी में रोक कर पुछताछ करने के बाद उसकी तलाशी लेने पर जिंदा कारतूस जब्त किए। गिरफतार आरोपी ने अपना नाम असलम बताया है ओर बीकानेर का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आगरा से जयपुर आ रहा था। आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 10:40 PM
ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात पर कोटा खत्म, न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू

नई दिल्ली। सरकार ने ब्रांडेड खाद्य तेल के पांच किलोग्राम तक के पैक के निर्यात पर मात्रात्मक सीमा खत्म करने का आज निर्णय किया। अभी तक इस मामले में 20,000 टन की सीमा थी। यह कदम कृषि फसलों के मूल्यवर्द्धित उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया है। मूल्यवर्द्धित ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात पर कोटा खत्म कर दिया गया है। पर इसके साथ निर्यात के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 1,500 डालर प्रति टन तय किया गया है ताकि सस्ते तेल का निर्यात न हो सके। भारत वनस्पति खाद्य तेल की अपनी कुल जरूरत का 50 फीसद आयात करता है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने ब्रांडेड खाद्य तेल पर वाणिज्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पांच किलोग्राम तक के पैक में ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात की मात्रात्मक सीमा को समाप्त किया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बैठक के बाद यह जानकारी दी। ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य 1,500 डालर प्रति टन तय किया गया है। शर्मा ने बताया कि इसके अलावा सभी बंदरगाहों से नारियल तेल के निर्यात की अनुमति दी गई है। अभी तक इसका निर्यात सिर्फ कोच्चि बंदरगाह से किया जाता है। बैठक में मौजूद रहे एक अन्य मंत्री ने बताया कि सीसीईए ने वैश्विक मूल्यों के संदर्भ में न्यूनतम निर्यात मूल्य की समीक्षा के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के गठन का भी सुझाव दिया है। पिछले साल अक्तूबर में सरकार ने गैर ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात पर प्रतिबंध को बढा दिया था, लेकिन ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात से प्रतिबंध हटाते हुए पांच किलोग्राम के पैक में अधिकतम 20,000 टन सालाना निर्यात की अनुमति दी थी। देश से सीमित मात्रा में मूंगफली, सूरजमुखी तेल और रैपसीड तेल का निर्यात किया जाता है। गैर ब्रांडेड खाद्य तेल के निर्यात पर 2008 से प्रतिबंध लगा हुआ है। इसकी वजह यह है कि घरेलू उत्पादन सिर्फ 70 से 80 लाख टन का है, जबकि सालाना मांग दो करोड़ टन की है।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:06 PM
अमृता शेरगिल के चित्रों में स्त्री की शक्तिऔर सौदर्य है-चंद्रेश कुमारी

नई दिल्ली। देश की आरंभिक नारीवादियो मे से एक रही प्रख्यात चित्रकार अमृता शेरगिल ने अपनी पेटिंस के जरिए स्त्री के सौदर्य एवं शक्ति का उत्सव मनाया तथा अपनी शर्तो पर जिन्दगी जी। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने आज यहां अमृत शेरगिल की जन्मशती के मौके पर सालभर चलने वाले कार्यक्रमो की श्रंखला का उद्घाटन पर एक विशेष प्रथम दिवस आवरण भी जारी किया, जिसे डाक विभाग ने तैयार किया है। भारतीय सांस्कृति संबंध परिषद तथा यूनेस्को द्वारा आयोजित समारोह मे परिषद के अध्यक्ष डा. कर्ण सिंह, यूरेस्को जनरल कांफ्रेस की अध्यक्ष कैटलिन बैगयाप और संस्कृति सचिव संगीतागैरोला भी मौजूद थी। आवरण पर अमृत की 1935 में बनी मशहूर पेटिंग है जो उन्होने यूरोप से लौटने पर बनायी थी। इस पर उन्हे मुंबई आर्ट सोसायटी से स्वर्ण पद भी मिला था। श्रीमती कटोच ने कहा कि अमृता शेरगिल ने उस जमाने मे यूरोपीय कला और भारतीय कला का समावेश कर पेटिग बनायी जब ग्लोबल होने का रिवाज नहीं था और इस दृष्टि से वह अपने समय स ेआगे थी। उन्हे तैल चित्र माध्यम एवं रंगो के इस्तेमाल मे दक्षता हासिल थी। ब्रश का इस्तेमाल का उनका तरीका भी विलक्षण था। चित्रकला मे उन्होने गहरे भाव छिपे थे जो उनकी प्रतिभा को दर्शाते है। उन्होने कहा कि अमृता शेरगिल ने अपनी शर्तों पर जिन्दगी जी वह देश की आरंभिक नारीवादियो मे से थी जिन्होने अपनी पेटिंग से स्त्री की शक्ति एवं सौन्दर्य का उत्सव चित्रित किया। उन्होने कहा कि अमृता के शब्दो मे उनका जीवन दर्शन यह था कि मै सौदर्य का आनंद लूंगी क्योकि यह कुछ देर के लिए प्राप्त होता है और सुख क्षणभगुंर है। समारोह मे वक्ताओ ने अमृता शेरगिल की कला यात्रा तथा विश्व कला जगत मे उनके योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि अमृता के जन्मशती वर्ष मे भारत और हंगरी के सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होगे तथा दोनो देशो के कलाकारो को सामने आने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि अमृता शेरगिल का जन्म हंगरी मे 1913 मे हुआ था और वह मात्र 28 वर्ष तक जीवित रहीं पर इतनी कम आयु में उन्होंने चित्रकला की दुनिया मे विश्वस्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायीं। वह जमाना बंगाल स्कूल कला का था जिसमें गगनेन्द्र नाथ टैगोर और रवीन्द्रनाथ टैगोर के अलावा नंदलाल बसु तथा जामिनी राय जैसे लोग थे, पर अमृता ने अपनी नयी शैली से सबका मन मोहा और अपनी अलग पहचान बनायी। 1941 मे अमृता का निधन हो गया। राष्ट्रीय आंदोलन के युग मे अमृता के चित्रो की आधुनिकता ने सबका ध्यान खींचा और उन्हे आधुनिक भारतीय चित्रकला का सूत्रधार भी माना गया। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने अमृता शेरेगिल के चित्रो की विशेष प्रदर्शनी लगायी है। समारोह मे नवीना सुंदरम की अमृता पर बनी फिल्म ए फैमिली अलबम भी दिखायी गयी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:07 PM
नासा ने अगली पीढ़ी के संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों से संपर्क में रहने और हबल टेलीस्कोप की और तस्वीरें भेजने के लिए नासा ने आज एक मानवरहित संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया। नासा के अगली पीढी के तीन ट्रैकिंग एंड डेटा रिले उपग्रहों (टीडीआरएस) में से पहले उपग्रह, जिन्हें टीडीआरएस-के के नाम से जाना जाता है, का फ्लोरिडा के केप कैनावेरल वायु सेना स्टेशन से प्रक्षेपण किया गया। वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय में अंतरिक्ष संचार एवं संचालन के उप सहायक प्रशासक बद्री योन्स ने कहा, ‘टीडीआरएस-के हमारे उपग्रहों के नेटवर्क को और बेहतर करता है। यह नेटवर्क अंतरिक्ष अन्वेषण की मदद के लिए जरूरी संचार प्रदान करता है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमारी टीडीआरएस प्रणाली के और अधिक समय तक काम करते रहने में मदद मिलेगी।’ टीडीआरएस प्रणाली बहुत सारे वैज्ञानिक और मानवीय अन्वेषण अभियानों की ट्रैकिंग, टेलीमीटरी, हाई-बैंडविथ डेटा रिटर्न सर्विसेज द्वारा मदद करता है। इनमें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और नासा के हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप भी शामिल हैं।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:09 PM
पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम के दो सदस्यों की हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत कुर्रम कबायली इलाके में आज पोलियो टीकाकरण टीम के दो सदस्यों की उस वक्त मौत हो गई जब उनकी मोटरसाइकिल एक बम की चपेट में आ गई। यह हमला इस गंभीर बीमारी के खिलाफ काम करने वाले स्वयंसेवकों को लक्ष्य कर किए गए हमलों में ताजा हमला है। कुर्रम एजेंसी के माली खेल क्षेत्र में ये दोनों स्वयंसेवक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का प्रबंध करने के लिए गए थे लेकिन तभी उनकी मोटरसाइकिल सड़क के अंदर पहले से ही दबाकर रखे गए बम की चपेट में आ गई। स्थानीय राजनीतिक प्रशासन ने बताया कि उनकी तत्काल ही मौत हो गई। इन दानों के शव को कुर्रम एजेंसी के मुख्य शहर पाराचिनार के अस्पताल में ले जाया गया। यह क्षेत्र पहले भी शिया और सुन्नी समूहों के क्षेत्रीय विवाद का गवाह रहा है और इस क्षेत्र पर तालिबानी हमले भी होते रहे हैं। मंगलवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में किसी संदिग्ध आतंकवादी द्वारा एक पोलियो टीकाकरण टीम को लक्ष्य कर किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। एक जनवरी को स्वाबी जिले में ही पोलियो टीकाकरण के लिए काम कर रहे एक गैर सरकारी संस्था की छह महिलाकर्मी और एक पुरुषकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने ही कराची के दक्षिणी तटीय शहर और खैबर पख्तूनखावा प्रांत में हुए कई हमलों में पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़े आठ स्वयंसेवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हमले संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों द्वारा किए जा रहे टीकाकरण अभियान से हाथ खींच लेने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:11 PM
पक्षपात पर आधारित वैश्विक अर्थव्यवस्था चलने वाली नहीं : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैश्विक पर्यावरण एजेंडा और वैश्विक विकास एजेंडा को आपस में जुड़ा बताते हुए आज कहा कि वर्तमान वैश्विक पक्षपात पर आधारित वैश्विक आर्थिक व्यवस्था निश्चित तौर पर चलने वाली नहीं है। सिंह ने यहां दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन (डीएसडीएस) का उद्घाटन करने के अवसर पर कहा कि समावेशी और दीर्घकालिक वैश्विक विकास माडल विकासशील देशों को उनके लक्ष्य अर्जित करने में सहायक होगा। उन्होंने आश्वासन दिया, भारत 2020 तक प्रदूषण उत्सर्जन में 20 से 25 प्रतिशत कटौती करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए उन्होंने ऐसा नियामक तंत्र बनाने की आवश्यकता बताई जो पारदर्शी और जवाबदेह हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने संसाधनों का संरक्षण करने और दीर्घकालिक बातों को ध्यान मेें रखकर उनका प्रयोग करने के लिए पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा, इसके लिए आवश्यक है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था नए ढंग से ऐसे सर्जित करें कि संसाधनों का किफायती और अभिनव ढंग से प्रयोग किया जाए। इस तेरहवें डीएडीएस की मुख्य विषय वस्तु है ‘संसाधन कुशल वृद्धि एवं विकास की वैश्विक चुनौती’। सिंह ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर को बनाए रखने और गरीबी उन्मूलन के रास्ते में बढती जनसंख्या, उपभोगता का बदलता स्वरूप और बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों पर बढता दबाव भारत के सामने वास्तविक चुनौतियां हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:12 PM
चीन ने तिब्बती बौद्ध भिक्षु और भतीजे को सुनायी सख्त सजा

बीजिंग। चीन की एक अदालत ने आज एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु को मौत की सजा तथा उनके भतीजे को दस साल की सजा सुनायी। इन दोनों यह सजा कथित रूप से तिब्बत में चीनी शासन का विरोध करने के मकसद से लोगों को आत्मदाह के लिए ‘भड़काने’ के आरोपों में दी गई है । दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में अदालत ने भिक्षु लोरांग कोनचोक (40) को दो साल की राहत के साथ मौत की सजा सुनाई। उनसे उनके जीवन के राजनीतिक अधिकार को भी छीन लिया गया है । सरकारी संवाद समिति शिन्हवा ने यह जानकारी दी। उनके भतीजे 31 वर्षीय लोरांग त्सरिंग को दस साल जेल की सजा सुनायी गयी और उनसे भी उनके राजनीतिक अधिकार तीन साल के लिए छीन लिए गए हैं ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:12 PM
गुजरात में सड़क दुर्घटना में मारे जाने वालों की संख्या 23 हुई

अहमदाबाद। गुजरात के पाटन जिले के झिलवाड़ा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढकर 23 हो गयी। कल एक खुले वाहन की राज्य परिवहन बस के साथ टक्कर होने से 18 लोग मारे गए थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से आज पांच और ने दम तोड़ दिया। अहमदाबाद से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाटन जिले में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगोंं को कल रात अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 अन्य लोगों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है। वाहन में सवार अधिकतर यात्री मेहसाणा जिले के झिलसन गांव के अल्ससंख्यक समुदाय के थे। यह लोग राधनपुर की एक दरगाह में नमाज अदा कर लौट रहे थे। मृतकों में 12 बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:16 PM
मोदी ने इजराइल को दिया एग्रो टेक में आने का न्योता

गांधी नगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्रो टेक फेयर 2014 में भाग लेने के लिए इजराइल को निमंत्रित किया है। मोदी ने राज्य की यात्रा पर आए इजराइल के राजदूत एलोन उंशपिज से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ही मोदी ने गुजरात एग्रो टेक फेयर 2014 में हिस्सा लेने के लिए इजराइल को आमंत्रण दिया। ऊशपिज ने भी मुख्यमंत्री के इस आमंत्रण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात को भी अक्टूबर में इजराइल में होने वाले जल सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। ऊशपिज और उनके साथ आए लोगों ने विकास के नये क्षेत्रो में गुजरात के साथ इजराइल की सहभागिता बढाने और राज्य के साथ दोस्ताना संबंध मजबूत करने की इच्छा जताई।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:18 PM
आय से अधिक सम्पत्ति मामला
जगन की न्यायिक अवधि 14 फरवरी तक बढ़ाई

हैदराबाद। हैदराबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने आज आय से अधिक अर्जित करने से संबंधित मामले में वाई एस आर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 फरवरी तक बढा दी। जगन और अन्य आरोपियों पूर्व मंत्री मोपीदेवी वेंकट रमण राव, उद्योगपति एन प्रसाद और वरिष्ठ नौकरशाह के वी ब्रह्मानंद रेड्डी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढा दी गई। सभी आरोपी इस समय चंचलगुड़ा केंद्रीय जेल में बंद हैं। इस मामले के एक अन्य आरोपी आंध्र प्रदेश सड़क एवं इमारत मंत्री धर्माणा प्रसाद राव विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश हुए। अदालत ने इससे पहले गत 21 जनवरी को धर्माण और मोपीदेवी के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत अपराधों का संज्ञान लिया था। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने गत 24 जनवरी को जगन की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उच्च न्यायालय ने कहा था कि उनकी जमानत याचिका उसके समक्ष सुनवायी योग्य नहीं है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने पहले स्पष्ट रूप से कहा है कि कडप्पा के सांसद जमानत याचिका तभी दायर करें जब इस मामले की जांच करने वाली सीबीआई अपना अंतिम आरोपपत्र दायर कर दे। सीबीआई ने जगन को गत वर्ष 27 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत ने अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी, उनके रिश्तेदार बी वी श्रीनिवास रेड्डी और अन्य आरोपी महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत भी 14 फरवरी तक बढा दी। इन सभी को भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। इससे संबंधित घटनाक्रम में अदालत ने एमार घोटाला आरोपी सुनील रेड्डी की भी न्यायिक हिरासत 14 फरवरी तक के लिए बढा दी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:25 PM
‘विश्वरूपम’: जयललिता ने प्रतिबंध को जायज ठहराया, हल के लिए मदद को तैयार

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने तमिल फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर लगे प्रतिबंध से संबंधित विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि यदि मुस्लिम संगठन और अभिनेता कमल हासन सहमति बनायें तो उनकी सरकार इस मामले के हल में मदद कर सकती है। मुस्लिम संगठनों के विरोध के मद्देनजर फिल्म पर लगाये गए दो सप्ताह के प्रतिबंध को लेकर चारों ओर से हमले का सामना कर रहीं जयललिता ने अपनी सरकार के निर्णय का यह कहते हुए बचाव किया कि यह फैसला संभावित हिंसा की गुप्तचर सूचनाओं पर आधारित था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी हासन के खिलाफ कोई ‘निजी शत्रुता’ या फिल्म पर प्रतिबंध लगाने में कोई ‘निजी हित’ नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद कहा, ‘इस स्तर पर भी यदि मुस्लिम संगठन और कमल हासन बैठकर बातचीत के जरिये किसी सौहार्दपूर्ण समझौते को तैयार हों तो तमिलनाडु सरकार इसमें मदद देने को तैयार है।’ जयललिता ने घटनाक्रमों के लिए सीधे सीधे अभिनेता हासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘यदि कमल हासन शुरू में ही फिल्म मुस्लिम संगठनों को दिखा देते तो इस सब से बचा जा सकता था।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि गत कुछ दिनों से ‘विश्वरूपम’ को लेकर मीडिया में काफी ‘होहल्ला’ मचा हुआ है और बिना सोचे समझे कई बेतुके आरोप लगाये गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था को ‘वास्तव’ में खतरा था और कई मुस्लिम संगठनों ने श्रृंखलाबद्ध आंदोलनों की घोषणा की थी। सरकार का प्राथमिक उद्देश्य शांति बनाये रखना था। हमने गुप्तचर सूचनाओं पर विश्वास किया।’ जयललिता ने कहा कि अपर्याप्त पुलिसकर्मियों के चलते उन सभी 524 सिनेमाघरों में सुरक्षा मुहैया कराना संभव नहीं था जिनमें फिल्म प्रदर्शित होनी थी। उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी प्रथम और सर्वोपरि प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखना और सार्वजनिक शांति बनाये रखना है ताकि लोग अपने दैनिक जीवन और कार्य जारी रख सकें।’

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:26 PM
विश्वरूपम के प्रदर्शन की अनुमति दें : भारतीय दल

कुआलालम्पुर। मलेशिया में जातीय मूल के भारतीयों की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी एमआईसी ने सरकार से कमल हासन की विवादित फिल्म विश्वरूपम के प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने को कहा है । पार्टी ने इस बात पर जोर दिया है कि जासूसी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है । गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद कमल हासन की फिल्म को रिलीज होने के एक दिन बाद स्थानीय सिनेमाघरों से हटा लिया गया था। इससे सुपरस्टार के भारतीय प्रशंसकों को काफी निराशा हुई । एमआईसी के रणनीतिक मामलों के निदेशक एस वेल्ल पारी ने कहा कि इस जासूसी फिल्म में आतंकवाद की घटनाओं को दिखाया गया है और इसका किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है । स्थानीय गैर सरकारी संगठन हिंदराफ मक्कल सक्ति ने भी सरकार से इस फिल्म को अनुमति दिए जाने की मांग की है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:33 PM
कमल हासन ने जलललिता को दिया धन्यवाद, शीर्ष न्यायालय जाने से इंकार

चेन्नई/मुंबई। फिल्म विश्वरूपम को लेकर बने गतिरोध को दूर करने की पेशकश संबंधी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बयान के लिए उनका आभार जताते हुए आज अभिनेता कमल हासन ने उच्चतम न्यायालय जाने की संभावना को एक प्रकार से नकार दिया। कमल हासन ने अपनी फिल्म के कल रिलीज होने वाली हिन्दी संस्करण के प्रीमियर के बाद मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मदद की पेशकश करके काफी सहृदयता दिखायी है ... अब जबकि उन्होंने हमारी मदद की है हमें जाने की (उच्चतम न्यायालय में) क्या जरूरत है।’ उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या वह मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष न्यायालय जायेंगे। कुछ मुस्लिम संगठनों की आपत्ति के बाद राज्य सरकर ने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जिसे मद्रास उच्च न्यायालय ने सही ठहराया। फिल्म विश्वरूपम के प्रतिबंध की चौतरफा आलोचना झेल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज सुबह अपने कदम का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए हिंसा की धमकियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि अभिनेता एवं मुस्लिम समूह साथ साथ आते हैं तो वह आपसी रूप से स्वीकार्य हल निकालने में मदद करेगी। प्रतिबंध के कारण राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ जाने के एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा की आशंका संबंधी खुफिया जानकारी तथा कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया। जयललिता ने कहा कि उन्हें हासन के साथ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है या प्रतिबंध के बारे में उनकी कोई निजी रूचि नहीं है। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अभिनेता द्वारा दी गयी उस धमकी के एक दिन बाद आयी है कि वह तमिलनाडु को छोड़कर देश की किसी धर्मनिरपेक्ष जगह या विदेश में स्वनिर्वासन में चले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा ‘बेहद वास्तविक’ है। कई मुस्लिम संगठनों ने विभिन्न आंदोलन चलाने की घोषणा की थी। सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी शांति कायम रखना है। ‘हम खुफिया जानकारियों पर भरोसा करते हैं ... ।’ उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी कानून एवं व्यवस्था को कायम रखना है। साथ ही सार्वजनिक शांति को बरकरार रखना है ताकि लोग अपने दैनन्दिन जीवन जी सकें और काम कर सकें।’ उन्होंने जिन 524 थिएटरों में फिल्म का प्रदर्शन होना था, वहां की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं होने की ओर भी उन्होंने ध्यान दिलाया। मुस्लिम भावनाओं के आहत होने की आशंकाएं जताते हुए फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति उठाकर इस विवाद को हवा देने वाले विधायक एम एच जवाहिरूल्ला ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया। उनहोंने कहा कि यदि त्रिपक्षीय बैठक बुलायी जाती है तो वह तथा 23 अन्य मुस्लिम संगठन अभिनेता के साथ विचार विमर्श के लिए तैयार हैं। संवाददाता सम्मेलन में हासन ने कहा कि वह चार फरवरी को मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा करेंगे। ‘हमें कानून का सम्मान करना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के इर्दगिर्द छिड़ा विवाद एवं आपत्तियां राजनीति हैं और इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या वह मुस्लिम संगठनों से बातचीत करेंगे, जैसा मुख्यमंत्री ने सलाह दी है। अपनी पूर्व टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए हासन ने कहा कि वह गंभीरता से विचार कर रहे थे कि यदि इस तरह का विवाद फिर उपजा तो वह देश छोड़ देंगे। अभिनेता ने कहा, ‘क्रोध ... भावनात्मक उद्वेग में मैंने यह कहा होगा कि मैं देश छोड़ दूंगा। इसका यह मतलब नहीं है कि मैं ऐसा करूंगा ... मैं अपनी शोहरत का लुत्फ ले रहा हूं, लेकिन यदि फिर ऐसा हुआ तो मैं गंभीरता से छोड़ने के बारे में सोचूंगा। मैं गंभीर हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या विवाद से बाक्स आफिस पर फिल्म को लाभ मिलेगा, हासन ने कहा, ‘यह कहना बेहद नासमझी होगी कि मुझे प्रचार मिल रहा है। भारत को अच्छा प्रचार नहीं मिला। यदि विवाद में भारत का नाम घसीटा जाये तो मुझे अच्छा प्रचार मिलने का क्या लाभ है।’ हासन ने कहा, ‘मैं अब किसी और तरह की तकरार नहीं चाहता। यह दुष्कर, समस्याजनक एवं अपमानजनक है। न केवल मेरे लिए बल्कि इस फिल्म से जुड़े कई अन्य लोगों के लिए भी। इस तरह की तकरार हमें कहीं भी नहीं ले जायेगी।’ उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज मे विलंब होने से उन्हें 30 से 60 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। यह फिल्म पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में जारी होनी थी।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:34 PM
विश्वरूपम मुद्दे पर मस्लिम संगठन त्रिपक्षीय बातचीत के पक्ष में

चेन्नई। तमिलनाडु मे मुस्लिमो के 24 संगठनो और संघों के महासंघ ने आज कहा कि वह अभिनेता एवं निर्माता कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के विवाद को सुलझाने के लिये राज्य सरकार के साथ त्रिपक्षीय बातचीत के लिये तैयार है। इससे पहले मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज घोषणा की थी कि यदि हासन फिल्म के आपत्तिजनक हिस्सो को हटाने पर सहमत होते हैं तो राज्य सरकार इस मुद्दे पर सभी पक्षो की बैठक बुलायेगी। इसके कुछ ही घंटे बाद महासंघ ने एक बैठक मे मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया। महासंघ ने कहा, मुख्यमंत्री के वादे के मुताबिक हम चाहते हैं कि वह त्रिपक्षीय बैठक की व्यवस्था करे जिसमे महासंघ, फिल्म निर्माता और सरकार के प्रतिनिधि शामिल हो। यदि सरकार बैठक बुलाती है तो हम निश्चित रूप से उसमे शामिल होगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:36 PM
‘विश्वरूपम’ को लेकर उठे विवाद के बीच सिनेमैटोग्राफ
कानून में पुनर्विचार के लिए बनेगी समिति

नई दिल्ली। कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ को लेकर उठे विवाद के बीच सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सिनेमाटोग्राफ कानून पर पुनर्विचार किया जाएगा । उन्होंने इसके लिए एक समिति का गठन करने का फैसला किया है । तिवारी ने कहा कि कानून पर पुनर्विचार की आवश्यकता है ताकि किसी ऐसी फिल्म को लेकर अनिश्चितता की स्थिति को समाप्त की जा सके, जिसे केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी हो । उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण सचिव से कहा गया है कि वह समिति बनायें, जो कानून पर पुनर्विचार करे और देखे कि संशोधन की आवश्यकता है या नहीं । तिवारी ने कहा कि समिति विचार करेगी कि क्या कानून के वैधानिक या नियामक स्वरूप को अधिक पुष्ट करने की आवश्यकता है ताकि सुनिश्चित हो सके कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के फैसलों का कार्यान्वयन हो । संविधान की सातवीं अनुसूची के मुताबिक केन्द्र को अधिकार है कि वह किसी फिल्म को प्रदर्शन के लिए योग्य या अयोग्य प्रमाणित करे । तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के जरिए इन अधिकारों का इस्तेमाल करती है । एक बार बोर्ड किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचता है कि उम्मीद की जाती है कि राज्य सरकारें उस फैसले को लागू करेंगी क्योंकि यह मामला विशेष रूप से केन्द्र के अधिकारक्षेत्र में आता है । जयललिता के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार द्वारा हासन की फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के परिप्रेक्ष्य में तिवारी ने यह प्रतिक्रिया दी । इस फिल्म को हालांकि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है । तमिलनाडु सरकार की इस दलील पर कि इस बात की खुफिया खबरें थीं कि यदि फिल्म का प्रदर्शन हुआ तो कानून व्यवस्था का संकट खडा होगा, तिवारी ने कहा कि यदि राज्य सरकार को कोई चिन्ता है और उस चिंता से केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के फैसले पर रोक लगती है तो शायद सिनेमैटोग्राफ कानून पर पुनर्विचार की आवश्यकता है । विश्वरूपम पर तमिलनाडु सरकार के प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया में तिवारी ने बस इतना ही कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है इसलिए इस बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते । इस बीच विश्वरूपम के प्रतिबंध की चौतरफा आलोचना झेल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने कदम का जोरदार तरीके से बचाव करते हुए हिंसा की धमकियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि अभिनेता एवं मुस्लिम समूह साथ साथ आते हैं तो वह आपसी रूप से स्वीकार्य हल निकालने में मदद करेंगी। प्रतिबंध के कारण राष्ट्रीय स्तर पर विवाद छिड़ जाने के एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा की आशंका संबंधी खुफिया जानकारी तथा कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया। जयललिता ने कहा कि उन्हें हासन के साथ कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है या प्रतिबंध के बारे में उनकी कोई निजी रूचि नहीं है। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी अभिनेता द्वारा दी गयी उस धमकी के एक दिन बाद आयी है कि वह तमिलनाडु को छोड़कर देश की किसी धर्मनिरपेक्ष जगह या विदेश में स्वनिर्वासन में चले जायेंगे।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:37 PM
कमल के संकेत, फिल्म को लेकर उच्चतम न्यायालय जाने से पहले कर सकते हैं इंतजार

चेन्नई। फिल्म ‘विश्वरूपम’ की रिलीज में अड़चनों को लेकर देश छोडने की धमकी दे चुके अभिनेता कमल हासन ने आज कहा कि वह ‘अब भी दुखी’ हैं लेकिन वह फिल्म पर रोक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाने से पहले इंतजार करेंगे। कमल ने उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर बाधा पैदा किये जाने में राजनीति की बातों से खुद को दूर रखने का प्रयास किया और कहा, ‘कृपया मुझे इससे दूर रखिए।’ वह द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के बयान से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। करूणानिधि ने बयान में करीब सौ करोड़ रूपये के बजट से बनी इस फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर राजनीतिक कोण की ओर इशारा किया था। कमल ने फिल्म को लेकर जारी घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘‘मैं अब भी दुखी हूं लेकिन शांत हूं।’’ कमल इससे पहले कह चुके हैं कि अगर उन्हें कोई धर्मनिरपेक्ष स्थल नहीं मिला तो वह तमिलनाडु और यहां तक कि भारत भी छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने कल रिलीज की अनुमति देने वाली एकल पीठ की अंतरिम राहत को खारिज कर दिया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के इस बयान पर कि सेंसर बोर्ड के फैसलों को लेकर सिनेमैटोग्राफी कानून पर फिर से गौर करने की जरूरत है, कमल ने कहा कि उन्होंने अपना नजरिया पेश किया है ... यह मामला विचाराधीन है। इस बीच, कमल अपनी फिल्म के हिन्दी संस्करण के प्रचार के लिए मुंबई रवाना हो गये। अभिनेता के भाई चंद्र हासन ने कहा कि इस घटनाक्रम के पीछे राजनीति नहीं है। इस बीच पुलिस ने कहा है कि कल मदुरै में एक सिनेमाघर के पास संघर्ष और हिंसा के सिलसिले में 257 लोगों के खिलाफ आज मामला दर्ज किया गया है । इसमें अभिनेता के प्रशंसक और तमिलनाडु दवहीद जमात के सदस्य शामिल हैं । इस सिनेमाघर में फिल्म का प्रदर्शन किया जाना था । पुलिस ने कहा कि एक एसआई अ*ैर कांस्टेबल इसमें घायल हो गया है जहां दो समूहों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंका और पुलिसकर्मियों ने उन्हें अलग अलग करने का प्रयास किया । पुलिस संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखे हुये है ।

Dark Saint Alaick
31-01-2013, 11:37 PM
... तो उ. प्र. में भी नहीं होगा ‘विश्वरूपम’ का प्रदर्शन : सपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने आज कहा कि विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम’ अगर किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है तो राज्य में उसका प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। कुशवाहा ने टेलीफोन पर बताया, ‘तमिलनाडु में कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगायी गयी है। मुझे लगा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ जरूर है जो किसी धर्म, जाति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में चूंकि सपा सरकार है और कानून व्यवस्था ठीक बनाये रखना उसकी जिम्मेदारी है, लिहाजा हमारे अधिकारी पहले उस फिल्म को देखेंगे। यदि यह महसूस किया गया कि उस फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं लगेगी है तो उसके प्रदर्शन की इजाजत दी जाएगी। अगर नहीं, तो कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिये फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगायी जाएगी।’ गौरतलब है कि अभिनेता और निर्माता-निर्देशक की आतंकवाद के विषय पर आधारित फिल्म ‘विश्वरूपम’ के कुछ दृश्यों पर कई मुस्लिम संगठनों ने एतराज जताया है जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने उसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।