PDA

View Full Version : Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)


Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 [94] 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:55 PM
नासकाम के सदस्यों ने एक नीति निकाय का गठन किया

नई दिल्ली। नासकाम की करीब 30 कंपनियों ने देश में विशेषज्ञता का आदान प्रदान करने एवं साफ्टवेयर उत्पादों के उद्योग को और विकसित करने के लिए आईस्पिरिट नाम से एक नीति निकाय का गठन किया है। नासकाम ने कहा कि आईस्पिरिट का मुख्य उद्देश्य साफ्टवेयर उत्पादों पर नीति का विश्लेषण करना है और यह एक उद्योग संगठन नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में इन कंपनियों का नासकाम से अलग होने की खबर तथ्यात्मक रूप से गलत है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नासकाम की 30 सदस्य कंपनियों ने उद्योग निकाय से अपने संबंध तोड़कर आईस्पिरिट का गठन किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि नासकाम उनके हितों को प्रभावी तरीके से पूरा नहीं कर रहा है। नासकाम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने बताया, संगठन में कोई विघटन नहीं हुआ है और कोई भी कंपनी नासकाम से अलग नहीं हो रही है। इन 30 कंपनियों में से दो हमारी कायर्कारी परिषद में हैं और 17 सक्रिय सदस्य हैं। वास्तव में इन्होंने तो अपनी सदस्यता का नवीकरण कराया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:55 PM
पार्सल खोने पर डाक विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार

गाजियाबाद। एक पुलिस अधिकारी द्वारा भेजा गया एक पार्सल खो जाने पर डाक विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि उपनिरीक्षक विक्रम पाल शर्मा का चरित्र प्रमाणपत्र अलीगढ से सहारनपुर भेजा गया था लेकिन यह यहां बजारिया में स्थित रेलवे मेल सर्विस कार्यालय में आ गया और इसके बाद यह दस्तावेज खो गया। अपने पार्सल के बारे में जानने के लिए उपनिरीक्षक ने आरएमएस कमर्चारी बनवारी सिंह यादव से मुलाकात की लेकिन यादव उनके पार्सल के बारे में कुछ भी बताने में नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने डाक विभाग के कमर्चारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और विभागीय जांच में पाया गया है कि यह कमर्चारी पार्सल खोने के मामले में जिम्मेदार है। यादव को कल डाक कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:56 PM
गोरखपुर परमाणु उर्जा संयंत्र के लिए बाड़ लगाने का काम शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में प्रस्तावित गोरखपुर परमाणु उर्जा संयंत्र के लिए अधिगृहीत जमीन पर बाड़ लगाने का काम कल से शुरू हो गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अधिगृहीत जमीन के चारों ओर बाड़ लगाने का काम पूरा होने के बाद वहां एक चारदीवारी खड़ी की जाएगी। अधिगृहीत भूमि की मिट्टी का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए फतेहाबाद के गोरखपुर, बदोपल और काजलहेड़ी गांव में 18 वर्ग किलोमीटर जमीन अधिगृहीत की गयी है। यहां बनने वाले संयंत्र को गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के नाम से जाना जाएगा। पूर्व में सुरक्षा कारणों को लेकर किसानों ने प्रस्तावित परियोजना का कड़ा विरोध किया था। बाद में राज्य सरकार ने भविष्य में परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में बता कर किसानों को मनाया और उन्हें मुआवजा दिया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:58 PM
एयरो इंडिया 2013 में मोथ से मास्टर तक का प्रदर्शन

बेंगलूर। यलाहंका वायुसेना अड्डे पर छह फरवरी से शुरू होने वाले एयरो इंडिया 2013 के दौरान दो पीढियों के विमानों का प्रदर्शन होगा। रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान एक ओर पुराने टाइगर मोथ और दूसरी ओर वायुसेना में शामिल होने वाला सबसे बड़ा सामरिक भारी भारवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर तृतीय प्रदर्शित होगा। वायुसेना के विंटेज उड़ान के तहत टाइगर मोथ विमान का हाल में ही पुनर्निर्माण किया गया है और यह एयरो इंडिया 2013 के दौरान पहली बार उड़ान भरेगा। इससे मोथ और मास्टर के बीच हुई तकनीकी उन्नति देखने को मिलेगी। डी हैविलैंड डीएस82 टाइगर मोथ दो सीट वाला एकल बे बाईप्लेन है और इसमें 145 एचपी जिप्सी मेजर चार सिलेंडर इनवर्टेड एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है। शुरू में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यह रायल एयरफोर्स का प्रशिक्षक विमान था और यह वर्ष 1940 से वायुसेना का भी मुख्य प्रशिक्षक विमान था। वायुसेना ने प्रशिक्षण स्कूल टाइगर मोथ चलाया और बाद में इसे एचटी-2 से बदल दिया गया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:58 PM
कश्मीरी गर्ल्स बैंड के पक्ष में आयी राजनीतिक पाटिर्यां

नई दिल्ली। महिला संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कश्मीर में लड़कियों के रॉक बैंड प्रगाश का समर्थन किया है। इस बैंड के गीतों को जम्मू कश्मीर के मुख्य मुफ्ती ने गैर इस्लामिक करार दिया है। कांग्रेस, भाजपा, बीजद, राष्ट्रीय महिला आयोग, एडवा और एनएफआईडब्लू ने खुलकर सामने आते हुए कहा है कि मुख्य मुफ्ती बशीरुद्दीन अहमद का यह फतवा समाज को पीछे की ओर ले जाने वाला है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ह्यह्ययह गलत है। हर किसी का अपना नजरिया होता है। कुछ परंपराएं हैं। लेकिन मेरा यह मानना है कि यदि आजादी के इतने सालों बाद, हम लड़कियों को किसी काम से रोकते हैं तो यह हमारा दोहरा मापदंड होगा। उन्होंने कहा, एक तरफ हम कहते हैं कि महिला और पुरूषों को बराबर होना चाहिए लेकिन दूसरी तरफ हम लड़कियों पर पाबंदियां लगाते हैं कि लड़कियां ये नहीं कर सकती...मेरा मानना है कि यह बहुत गलत है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फतवे की निंदा की और कहा कि रॉक बैंड को रोकना समाज को पीछे धकेलने वाला होगा। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि चाहे वह हिंदू रुढ़िवादी अथवा मुस्लिम रुढीवादियों की विचारधारा हो यह देश को 18 वीं सदी में धकेल देगी। कांग्रेस एक उदारवादी दल है। हम इस तरह की चीजों का समर्थन नहीं कर सकते। बीजद सांसद जय पांडा ने रॉक बैंड के समर्थन में कहा, ह्यह्यमैं समझता हूं कि किसी को भी दूसरे लोगों को संगीत या अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए खुद को अभिव्यक्त करने से रोकने का अधिकार नहीं है। भाजपा सांसद नजमा हेपतुल्ला ने भी रॉक बैंड का समर्थन किया और कहा, धर्म के नाम पर कुछ कहने से धर्म का भला नहीं होता। यदि आपको गीत पसंद नहीं हैं तो उन्हें मत सुनें। धर्म के नाम पर उन्हें रोकना, मुझे नहीं लगता कि यह सही कदम है। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि पूरी घटना पर ह्यविवाद गैर जरूरी है। अख्तर ने कहा, ह्यमुफ्ती साहब ने धर्म की निंदा करने वाले हर मुद्दे पर फतवे जारी करने को अपना धंधा बना लिया है। एडवा और एनएफआईडब्लू ने एक संयुक्त बयान में मुफ्ती के फतवे की कड़ी निंदा की है। भाजपा सांसद बलबीर पुंज ने इस मामले में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा अपनाए गए रूख की सराहना की। उन्होंने कहा, इस पूरे मामले में हमें यह याद रखना होगा कि कश्मीर तथा देश के कुछ अन्य हिस्सों के तालिबानीकरण के प्रयास हो रहे हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:59 PM
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिये दायर याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति एन वी रमण को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने के खिलाफ दो वकीलों की याचिका खारिज करते हुये उन पर एक लाख रुपए का अर्थ दंड लगाया है। न्यायालय ने कहा कि ये याचिका न्यायाधीश को बदनाम करने की चाल है। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति रमण ने इस मामले के बारे में कोई तथ्य नहीं छिपाया था और न्यायाधीश सहित किसी भी व्यक्ति को उनकी पदोन्नति के समय इस मामले के लंबित होने के बारे में जानकारी नहीं थी। न्यायालय ने कहा कि यह जनहित याचिका तो उन्हें बदनाम करने के इरादे से दायर की गयी है। याचिका दायर करने वाले दोनों वकीलों पर अर्थ दंड लगाते हुये न्यायाधीशों ने कहा,ह्यह्यन्यायालय को अनावश्यक आलोचना और न्यायाधीशों को अनुचित नुकसान से बचाना भी महत्वपूर्ण है। न्यायाधीशों ने 1981 के दंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित मामले के सारे रिकार्ड के अवलोकन के बाद कहा, ह्यह्यसभी परिस्थितियों को देखते हुये यह संदेह से परे है कि न सिर्फ प्रतिवादी (न्यायमूर्ति रमण) खुद बल्कि व्यावहारिक रूप से कोई अन्य भी ऐसे मामले के लंबित होने के बारे में परिचित नहीं थे जिसमें वह आरोपी के रूप में नामित थे। यह मामला उस वक्त का था जब न्यायमूर्ति रमण आंध्र प्रदेश के नागार्जुन विश्वविद्यालय में छात्र थे। न्यायमूर्ति रमण की नियुक्ति से संबंधित रिकार्ड और केन्द्र, गुप्तचर ब्यूरो और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की समिति और उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के मामले में स्वीकृति से संबंधित सारे तथ्यों के अवलोकन के बाद न्यायालय इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि न्यायाधीश ने जानबूझ कर कोई तथ्य तथा सामग्री नहीं छिपायी थी। न्यायालय ने कहा कि इस न्यायाधीश के खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर और उन्हें बदनाम करने के लिये याचिका दायर की गयी है। न्यायाधीशों ने कहा कि एम मनोहर रेड्डी ने एक अन्य याचिकाकर्ता के साथ आपराधिक मामले के संबंध में न्यायाधीश को बदनाम करने के इरादे से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। न्यायालय ने कहा, इस खबर का खुलासा होने के बाद, ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ताओं ने आपराधिक मामले का रिकार्ड एकत्र करके इसी आधार पर यह रिट याचिका दायर की। रिट याचिका कुशलता से लिखी गयी और इसमें न्यायाधीश को गलत तरीके से पेश करने के प्रयास में आपराधिक मामले के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। न्यायालय ने कहा, जिस तरह से याचिका तैयार की गयी है उससे पता चलता है कि याचिकाकर्ता कुशल और अनुभवी वकील हैं। यदि उन्होंने आपराधिक मामले के रिकार्ड का ईमानदारी और तथ्यपरक तरीके से निरीक्षण किया होता तो ऐसी कोई वजह नहीं थी कि वे इस निर्णय में पहुंचे गये निष्कर्ष पर या आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की रिपोर्ट में प्रतिबिंबित नतीजे पर नहीं पहुंचते। न्यायमूर्ति रमण को पदोन्नति देकर 27 जून, 2000 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थाई न्यायाधीश बनाया गया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:59 PM
भारत-पाक शांति प्रक्रिया बिना रुके चलनी चाहिए : अशरफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि भारत एवं पाकिस्तान इतिहास के दोराहे पर खड़े हैं और ऐसे में द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए ताकि नतीजे सामने आ सकें। अशरफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की काउंसिल के एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए यह बयान दिया। यह सत्र प्रधानमंत्री के सचिवालय में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत बहाल करने में उद्देश्य और सच्चाई की गंभीरता का परिचय दिया है। अपने संबोधन की शुरुआत में अशरफ ने कहा, पाकिस्तान और भारत इतिहास के दोराहे पर खड़े हैं। उन्होंने कहा, इस्लामाबाद का मानना है कि द्विपक्षीय संवाद बिना किसी रुकावट के होना चाहिए क्योंकि यह इस प्रक्रिया को जारी रखने और इसे परिणामोन्मुखी बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को अवगत कराया है कि वह मित्रवत, सहयोगात्मक एवं पड़ोसी के तौर पर अच्छे रिश्ते चाहता है। अशरफ ने कहा, ह्यह्यपाकिस्तान ने विश्वास बहाली को लेकर अधिक कोशिश करने और जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करने के लिए राजनीतिक कौशल पैदा करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए कश्मीर विवाद कुंजी है। पाकिस्तान का मानना है कि समस्या का स्थायी समाधान तब होगा जब कश्मीरियों की आकांक्षाओं पर ध्यान दिया जाए। अशरफ ने फिर दोहराया कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह बयान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में आया है। संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने दो भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 04:59 PM
बलात्कार पर विशेष पीठ ने पहले फैसले में आरोपी को बरी किया

कोच्चि। केरल में बलात्कार के मामलो की सुनवाई के लिए गठित विशेष पीठ ने एक महिला के यौन शोषण के मामले पर अपना पहला फैसला सुनाते हुए आरोपी को बरी कर दिया। विशेष पीठ के न्यायाधीश पी भवदासन ने आरोपी को यह कहते हुए बरी कर दिया कि मामले मे दायर प्राथमिकी मे देरी का कारण नहीं बताया गया है और इससे मामले के साक्ष्य को तोड़ने मरोड़ने का मौका मिल जाता है। इस मामले मे पीडित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ 1990 में बलात्कार हुआ था और इसकी शिकायत उसने 1997 में दर्ज कराई थी। विशेष पीठ ने कहा कि आरोप तथा उससे जुडे साक्ष्य मे साम्य नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से बलात्कार के आरोप की इस कहानी पर विश्वास नहीं होता है। इसलिए आरोपी को रिहा किया जाता है। आरोपी को इस मामले मे दस साल की कैद तथा एक लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:00 PM
तेंदुलकर करेंगे युवराज पर लिखी किताब का विमोचन

गुड़गांव। सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी टीम के साथी युवराज सिंह के कैंसर से संघर्ष की यादों पर लिखी किताब का विमोचन करेंगे। इन डिफ्रेंट फार्म नाम की इस संस्मरणीय किताब में युवराज की कैंसर की शुरूआत से उबरने तक के सफर के बारे में लिखा गया है। भारत की 2011 में मिली विश्व कप खिताबी जीत के बाद उनके फेंफड़े में कैंसर का सफल उपचार हुआ था। युवराज ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अपने कैंसर के लिये चलाये गये अभियान यूवीकैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, सचिन तेंदुलकर किताब के विमोचन पर आयेंगे। इस किताब के मार्च तक बाजार में आने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:00 PM
कैंसर से अपनी जंग को याद करके भावुक हुए युवराज

गुड़गांव। युवराज सिंह आज यहां विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर से अपनी सफल जंग को याद करते हुए फफक पड़े। युवराज ने इस दौरान भारत की विश्व कप 2011 जीत के कुछ महीनों के बीच फेफड़ों के बीच कैंसर का पता चलने की घटना के बारे में बात की। भावुक युवराज ने कहा, जब मुझे पहली बार बताया गया कि मुझे कैंसर है तो मैंने विश्वास ही नहीं किया। मैंने सोचा कि मेरे जैसा युवा को कैंसर कैसे हो सकता है। मैंने सोचा कि मुझे यह कभी नहीं हो सकता। मुझे यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मुझे कैंसर हुआ है। आज से लगभग एक साल पहले युवराज इंडियानापोलिस के अस्पताल में अपने बायें फेफड़े में पहले चरण के ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। युवराज इस दौरान उस समय को याद करते हुए अपने आंसुओं पर नियंत्रण नहीं रख पाए। युवराज आज एक समारोह में बोल रहे थे जिसमें कैंसर के रोगियों और इस बीमारी से बचने वालों ने इस बीमारी से संघर्ष के अपने अनुभव बांटे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:01 PM
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पीएमजीएसवाय सड़कों का निर्माण दो चरणों में होगा

सुकमा-बीजापुर। केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों का निर्माण दो चरणों में कराने का फैसला किया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने यहां बताया कि केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण की धीमी गति को देखते हुए अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों को दो चरणों में पूरा करने का फैसला किया है। रमेश ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सबसे बड़ी समस्या सड़कों की ही है। इन क्षेत्रों में नक्सली सड़क बनने नहीं देते और जो भी सड़कें बन जाती हैं उसे उड़ा देते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि ऐसे क्षेत्रों में दो चरणों में सड़कों का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकोंं में सड़कों का निर्माण पहले गिट्टी वाली सड़क :डब्ल्यू बी एम सड़क: का निर्माण किया जाएगा। यदि सड़कों का विरोध नहीं होता है और ग्राम पंचायतों में आगे सड़क का निर्माण हो सकता है तब फिर उसे डामरीकरण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यदि नक्सली इन क्षेत्रों मेंं उपद्रव कर डामरीकरण नहीं करने देते हैं तब भी गांव सड़कों के माध्यम से शहर से जुड़ सकते हैं। रमेश ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के माध्यम से ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और विकास के लिए सड़कों का होना जरूरी है। ऐसे मेंं यदि सड़कों के माध्यम से गांवोंं को जोड़ दिया जाता है तब काफी हद तक इन क्षेत्रों में विकास हो सकता है। धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान यहां अधिकारियों ने जयराम रमेश को बताया कि सुकमा जिले मेंं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 73 सड़कों की मंजूरी दी गई है जिसमें से 20 सड़कोंं का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं पांच सड़कों मेंं कार्य प्रगति पर है जबकि संवेदनशील इलाके के कारण 48 सड़कों का कार्य रूका हुआ है। वहीं बीजापुर जिले में 33 सड़कोंं की मंजूरी मिली है जिसमें से 12 सड़कोंं पर निर्माण प्रगति पर है और एक सड़क का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। जबकि नौ सड़कों का मामला अदालत में है। क्षेत्र में नक्सलियों के कारण सड़क निर्माण में बाधा को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने बीजापुर और सुकमा जिले में चुने हुए जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कराने की बात कही लेकिन वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे एक बार सड़क का निर्माण कर नक्सलियों के निशाने पर आ जाएंगे और पुलिस उन्हें 24 घंटे सुरक्षा नहीं दे सकती है। बीजापुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में जवानों से बातचीत के दौरान जवानों ने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर जोर दिया तब रमेश ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए सीआरपीएफ की इंजीनियरिंग शाखा शुरू करने की कोशिश की जा रही है तथा उम्मीद है इसका जल्द ही गठन कर लिया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:01 PM
ओडिशा में फिर से लौट आया मानव सफारी?

मलकानगिरी (ओडिशा)। विदेशियों के लिए प्रतिबंधित बोंडा पहाड़ियों में दाखिल होने से चार रूसी सैलानियों को रोक दिया गया और मानव सफारी पर उन्हें ले जाने के आरोप में राज्य के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि खुद को एक टूअर आपरेटर बताने वाला एक शख्स कथित तौर पर एक रूसी दंपति और उसके दो बच्चों को कल पड़ोस के कोरापुट जिले के जैपुर से मलकानगिरी के खैरपुट इलाके में लेकर गया था । बोंडाघाट और मुंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार में विदेशी पर्यटकों द्वारा बोंडा जनजातीय समुदाय के सदस्यों की तस्वीरें लेने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया । बोंडा जनजाति विशेष तौर पर संवेदनशील जनजातीय समूहों :पीजीवीटी: में से एक हैं । पीजीवीटी की तस्वीरें लेने या उनके वीडियो बनाने पर पाबंदी है ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:02 PM
शांति प्रक्रिया का हिस्सा बने तालिबान : कैमरन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ उच्च स्तरीय शांति वार्ता के बाद तालिबान का आह्वान किया कि वे शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनें। कैमरन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा हामिद करजई के साथ 2014 में विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद की स्थिति पर आज वार्ता की। इसमें शांति प्रक्रिया को जारी रखने और तालिबानी बगावत को रोकने के उपायों पर विचार किया गया। करजई और जरदारी के साथ बैठक के बाद कैमरन ने कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यालय खोलने का एलान किया जहां तालिबान एवं अफगान शीर्ष शांति परिषद के बीच चर्चा की जाएगी। कैमरन ने त्रिपक्षीय वार्ता को ह्यअप्रत्याशित स्तर का सहयोगह्ण करार देते हुए कहा, अब अफगानिस्तान में शांतिपूर्र्ण, राजनीति प्रक्रिया में सभी पक्षों के भाग लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, यह प्रकिया ऐसे भविष्य की ओर जानी चाहिए जहां सभी अफगान शांतिपूर्ण ढंग से देश की राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने दोहराया कि उनका देश अफगानिस्तान में शांति एवंं सुलह प्रक्रिया को पूरा सहयोग देगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ने कहा कि वे मार्च की शुरुआत में अफगान एवं पाकिस्तानी उलेमाओं के संयुक्त सम्मेलन को लेकर उत्सुक हैं। बीती शाम ब्रिटिश प्रधानमंत्री अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए इंग्लैंड के बकिंघमशायर में रात्रिभोज दिया। वार्ता के आरंभ होने से पहले तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास पर नाश्ता किया और फिर साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाए। इस वार्ता में विदेश मंत्री, सेना प्रमुख, खुफिया एजेंसी प्रमुख और अफगान शीर्ष शांति परिषद के प्रमुख शामिल हुए। नाटो के सैनिक अगले साल के आखिर में अफगानिस्तान छोड़ने वाले हैं। त्रिपक्षीय वार्ता का पहला और दूसरा चरण बीते साल काबुल एवं न्यूयार्क में हुआ था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:02 PM
जेल वार्डन आत्महत्या मामले में जेल अधीक्षक गिरफ्तार

जींद। जिला कारागार के पूर्व अधीक्षक एवं वतर्मान में ट्रेनिंग स्कूल करनाल के जेल अधीक्षक को लगभग सवा तीन माह बाद गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरास्त में जेल भेज दिया । गांव कैलरम कैथल निवासी रामचंद जिला कारागार में वार्डन के पद पर कार्यरत था । गत 26 अक्तूबर रात को रामचंद ने ड्यूटी के दौरान अपने कमरे में पहुंचकर राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी । पुलिस ने मृतक के कमरे से डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया था जिसमें जेल अधीक्षक धमर्वीर सिंह मलिक सहित चार वाडर्नों पर तंग करने के आरोप लगाए गए थे । पुलिस ने मृतक के बेटे विक्रम की शिकायत पर जेल अधीक्षक धमर्वीर मलिक, हेड वार्डन सतपाल सिंह, वार्डन शमशेर रोहताश संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था । मामला दर्ज होने के बाद धमर्वीर मलिक का तबादला करना ट्रेनिंग स्कूल में कर दिया गया । पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम को पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक धमर्वीर मलिक को पुलिस लाइन के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:02 PM
बीमा कंपनियां भ्रामक जानकारी देकर उत्पाद नहीं बेचें : चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बीमा क्षेत्र की कमजोर वृद्धि दर पर चिंता जताते हुए बीमा कंपनियों से कहा कि वे भ्रामक और गलत जानकारी देकर उत्पाद बेचने से बचें और लोगों के लिए सरल उत्पाद (पालिसियां) लायें ताकि इस क्षेत्र की वृद्धि को बल दिया जा सके। चिदंबरम आज यहां पीएनबी मेटलाइफ के नये ब्रांड का अनावरण कर रहे थे। पीएनबी ने कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। चिदंबरम ने कहा, मेरी राय में भ्रामक जानकारी देकर उत्पाद बेचने तथा जटिल उत्पादों के कारण भारत में बीमा उद्योग लड़खड़ा रहा है। उन्होंने कहा, अगर आप भारत में बीमा उत्पाद बेचना चाहते हैं तो आपको सरल उत्पाद बेचने होंगे और आपको अपने एजेंटों व अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा कि वे भ्रमक एवं गलत जानकारी देकर बीमा उत्पाद नहीं बेचें। चिदंबरम ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे कम बीमा वाले देशों में से है। यहां सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के समक्ष बीमा उपलब्धता मात्रा चार प्रतिशत है। उन्होंने कहा ह्यह्ययदि आप दो दिशानिर्देशों को याद रख सकते हैं ... सरल बीमा उत्पाद और भ्रामक जानकारी देकर बिक्री नहीं करना.. तो आने वाले कुछ सालों में ही बीमा कारोबार में काफी वृद्धि होगी। चिदंबरम ने कहा कि बीमा कंपनियां ऐसे बीमा उत्पाद लेकर आगे आएं जिन्हें लोग समझ सकें।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:03 PM
जेट के वित्तीय खातों की पड़ताल कर रही एतिहाद

नई दिल्ली। जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की कवायद के तहत खाड़ी की विमानन कंपनी एतिहाद जेट के वित्तीय खातों की पड़ताल कर रही है और उसे एक सप्ताह के भीतर यह पड़ताल पूरी होने की उम्मीद है जिसके बाद वह अपने निदेशक मंडल को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी। जेट एयरवेज ने बंबई शेयर बाजार को पहले ही सूचना दे दी है कि एतिहाद ने जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है। अबूधाबी स्थित एतिहाद के अध्यक्ष व सीईओ जेम्स होगन ने कहा, हम वित्तीय खातों की पड़ताल कर रहे हैं जो एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। अबूधाबी में कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वित्तीय जांच पड़ताल के बाद सामने आने वाले तथ्यों को एतिहाद के निदेशक मंडल के समक्ष पेश किया जाएगा जो इस पर अंतिम निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि नए एफडीआई नियमों को समझने और नियामकीय जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और नागर विमानन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की थी। एतिहाद द्वारा जेट एयरवेज में करीब 1800 करोड़ रुपये में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदे जाने की संभावना है। अगर यह सौदा हो जाता है तो किसी भारतीय विमानन कंपनी में किसी विदेशी विमानन कंपनी द्वारा यह पहला निवेश होगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:03 PM
अदालत ने पुलिस महानिरीक्षक से कहा
एसटीएफ की मदद से गुमशुदा साधु की तलाश करें

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिया कि वह विशेष कार्य बल की मदद से एक साधु की तलाश करें जो आमरण अनशन पर बैठने के बाद एक महीने से गुमशुदा हैं। न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह और न्यायमूर्ति अनिल कुमार अग्रवाल की पीठ ने स्वामी परिपूर्णानंद के सहायकों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर यह आदेश दिया। उन्होंने 25 दिसंबर को अनशन शुरू किया था और एक जनवरी से लापता हैं। अदालत ने पुलिस महानिरीक्षक आलोक शर्मा को 18 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक प्रगति रिपोर्ट सौंपने को कहा। साधु अपने गुरु और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की उस मांग के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं कि कुंभ मेला में एक ह्यशंकराचार्य चतुष्पीठह्ण स्थापित किया जाए जहां आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सभी चार पीठों के पुरोहित अपना शिविर स्थापित कर सकें।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:04 PM
ब्रिटिश सांसद न्याय के रास्ते में बाधा पहुंचाने का दोषी, इस्तीफा दिया

लंदन। ब्रिटेन के पूर्व मंत्री और सांसद क्रिस ह्यून ने न्याय के मार्ग में बाधा पहुंचाने के मामले में अपना गुनाह स्वीकार करने के बाद आज संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ह्यून ने साउथवार्क क्राउन कोर्ट में सुनवाई के पहले दिन ही अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। यह मामला 2003 का है जब ह्यून की कार की तेज रफ्तार एसेक्स में कैमरे की पकड़ में आ गई थी। परंतु उनकी तत्कालीन पत्नी विकी प्राइस ने पुलिस को गलत सूचना दी कि कार वह चला रही थीं। यह ह्यून को मुकदमे से बचाने के लिए किया गया था। इस सच्चाई का खुलासा होने के बाद 58 साल के ह्यून ने उर्जा और जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि वह सांसद के तौर पर बने रहे। वह ईस्टलेग क्षेत्र का पतिनिधित्व कर रहे थे। अदालत के बाहर ह्यून ने कहा, ह्यह्य10 साल पहले हुई घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मेरे लिए यही उचित है कि संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जाए।ह्णह्ण ह्यून को बिना शर्त जमानत दे दी गई। उन्हें बाद में सजा सुनाई जाएगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:04 PM
ऐबटाबाद में बनेगा मनोरंजन पार्क

इस्लामाबाद। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद चर्चा में रहे पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में तीन करोड़ डालर की लागत से मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पर्यटन मंत्री सैयद अकील शाह ने कल ऐबटाबाद के बाहरी इलाके हारनो में मनोरंजन पार्क का शिलान्यास किया। इस पार्क में एक स्मारक केंद्र, चिड़ियाघर, जलक्रीड़ा की सुविधाएं, छोटा गोल्फ कोर्स और रेस्तरां बनाए जा रहे हैं। ऐबटाबाद में मई, 2011 में अमेरिका ने एक अभियान में ओसामा को मार गिराया था। ओसामा यहीं के एक मकान में छिपा हुआ था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:04 PM
विदेशी चंदा मामले में जनहित याचिका पर भाजपा, कांर्ग्रेस को अदालत का नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस और भाजपा पर विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते हुुए विदेशों से चंदा स्वीकार करने के आरोपों में दायर जनहित याचिका पर आज दोनों दलों से जवाब तलब किया। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर की खंडपीठ ने कांग्रेस और भाजपा को नोटिस जारी किया और कथित तौर पर ब्रिटेन स्थित वेदांता समूह की सहायक कंपनियों से कथित तौर पर चंदा स्वीकार करने की सीबीआई या एसआईर्टी जांच के निर्देश के लिये दायर याचिका पर जवाब मांगा। पीठ ने अतिरिक्त सालिसिटर जनरल (एएसजी) राजीव मेहरा की दलील को स्वीकार कर लिया कि केंद्र ने इस विषय में चुनाव आयोग के पत्र पर शिकायत की जांच कर रहा है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। पीठ ने सरकारी वकील को भी तीन सप्ताह में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। न्यायालय इस मामले में अब 19 मार्च को आगे सुनवाई करेगा। अदालत ने इससे पूर्व गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से यह कहते हुए प्रतिक्रिया मांगी थी कि वह इनके जवाब देखने के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को प्रतिक्रिया देखने को कहेगी। अपनी प्रतिक्रिया में चुनाव आयोग ने कहा कि उसने दो बार गृह मंत्रालय को लिखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। चुनाव आयोग ने 28 सितंबर 2012 को गृह मंत्रालय को लिखा और आयोग की शिकायतों को आगे बढाया कि कुछ राजनीतिक दलों ने विदेशों से धन प्राप्त किया। भारतीय चुनाव आयोग के सचिव आशीष चक्रवर्ती ने अपने जवाब में कहा, आयोग ने शिकायत के साथ 2003..04 के बाद से प्राप्त चंदे की रिपोर्ट को आगे बढाया और मंत्रालय से इस मामले की जांच करने और आगे कारर्वाई करने को कहा। अदालत वकील प्रशांत भूषण द्वारा स्वयंसेवी संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कांग्रेस और भाजपा पर वेदांता रिसोर्सेज से कथित तौर पर विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते हुए चंदा प्राप्त करने के आरोपों की सुनवाई की जा रही है। जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि दो राजनीतिक दलों ने जनप्रतिनिधित्व कानून (आरपीए) और विदेशी चंदा (नियमन) अधिनियम :एफसीआरए: का उल्लंघन किया । याचिकाकर्ता ने केंंद्र सरकार को राजनीतिक दलों और कारपोरेट घरानों को आयकर में छूट दिये जाने को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:05 PM
सिटी लाइमोसिनेस कंपनी के प्रमुख की जमानत याचिका खारिज

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने हजारों निवेशकों को कथित रूप से धोखा देने वाले सिटी लाइमोसिनेस कंपनी के प्रमुख सैयद मोहम्मद मसूद की जमानत याचिका आज खारिज करते हुए कहा कि आरोपी के फरार होने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की आशंका है। मसूद की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति आरसी चव्हाण ने प्रवर्तन निदेशालय की इस दलील को स्वीकार किया कि यह पांच सौ करोड़ रूपये का घोटाला है और मसूद समन जारी होने के बावजूद निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ था। अदालत ने कहा कि चूंकि आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है और जांच जारी है इसलिए आरोपी की जमानत मंजूर नहीं की जा सकती। मसूद को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। मसूद की कंपनियों सिटी लाइमोसिनेस और सिटी रियलकॉम ने देशभर के निवेशकों को लुभाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की थीं और निवेश पर 48 प्रतिशत की वापसी का वादा किया था। वर्ष 2009 में कंपनी ने कामकाज बंद कर दिया और कंपनी द्वारा निवेशकों को जारी 42 हजार से अधिक चेक बाउंस हो गये। मुंबई, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में कंपनी के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और विश्वासघात जैसे अपराधों को लेकर 20 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गईं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:06 PM
शिक्षक भर्ती घोटाला: अदालत ने दो दोषियों की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन दो मुजरिमों की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई से जवाब मांगा जिन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सजा सुनाई गई थी। इन्होंने विशेष अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराकर सजा देने के निर्णय को चुनौती दी है। महेंद्रगढ से जिलास्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष पुष्कर मल वर्मा और रोहतक से जिलास्तरीय चयन समिति की सदस्य निर्मल देवी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसमें अपनी सजा के निलंबन और जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है। निचली अदालत ने वर्मा को पांच साल तथा निर्मल देवी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई थी। दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: से दो अप्रैल तक जवाब दायर करने को कहा। सीबीआई अदालत ने पिछले महीने 78 वर्षीय चौटाला, उनके 51 वर्षीय पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य को घोटाले के सिलसिले में सजा सुनाई थी। इसमें दो आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:06 PM
उच्चतम न्यायालय किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की संवैधानिकता पर करेगा विचार

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की सांविधानिक वैधता के सवाल पर गौर करने का निश्चय किया है। इसमें अपराध की संगीनता के बावजूद 18 साल से चंद सप्ताह कम आयु का होने पर भी ऐसे अपराधी को नाबालिग ही माना गया है। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने कहा, हम इस मामले पर गौर करेंगे क्योंकि यह आयु निर्धारण से संबंधित है। न्यायाधीशों ने कहा, यह कानून का सवाल है और गंभीर अपराध में आरोपी पर बालिग के रूप में मुकदमा चलाने का निर्णय करते समय उसकी आयु के निर्धारण का अपराध की गंभीरता से कुछ तो तालमेल होना चाहिए। न्यायालय ने इसके साथ ही इस मामले में उठाये गये मसलों पर विचार के लिये अटार्नी जनरल गुलाम वाहनवती से सहयोग करने का आग्रह किया है। इस याचिका में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) कानून में प्रदत्त किशोर की परिभाषा को निरस्त करने का भी अनुरोध किया गया है। न्यायालय ने अटार्नी जनरल को इस मामले में विधि मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से हलफनामा तथा संबंधित रिपोर्ट 29 मार्च तक दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अब तीन अप्रैल को आगे सुनवाई होगी। यह याचिका कमल कुमार पांडे और सुकुमार नाम के वकीलों ने दायर की है। याचिका में किशोर न्याय कानून की धारा 2(एल), धारा 10 और 17 के प्रावधानों के तकर्हीन, मनमाना और असंवैधानिक होने का दावा किया गया है। अटार्नी जनरल ने कहा कि न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की रिपोर्ट ने सभी बिन्दुओं पर गौर किया है लेकिन उसने किशोर का वर्गीकरण करने के लिये उसकी उम्र कम करने की सिफारिश करने से परहेज किया है। इस पर न्यायाधीशों ने कहा कि वे न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रिपोर्ट पर गौर नहीं करेंगे क्योंकि उसके समक्ष शुद्ध रूप से कानून का मसला था। अटार्नी जनरल वाहनवती ने कहा कि केन्द्र सरकार इस मामले में न्यायालय के साथ सहयोग के लिये तैयार है और राज्य सरकारों से भी इस विषय पर गौर करने के लिये कहा जा सकता था। उन्होंने कहा कि कुछ गैर सरकारी संगठन भी इस विषय पर काफी सक्रिय हैं। न्यायाधीशों ने इस पर कहा, राज्यों की इसमें कोई भूमिका नहीं है और हम गैर सरकारी संगठनों को नहीं सुनेंगे। न्यायालय ने कहा कि चूंकि यह मामला आयु निर्धारण से संबंधित है और किशोर न्याय कानून अंतरराष्ट्रीय कंनवेन्शन पर आधारित है। ऐसे भी कई देश हैं जिन्होंने किशोर की उम्र परिभाषित करने के इरादे से इसे 16 साल निर्धारित किया है तो कुछ ने 18 साल ही रखा है। न्यायाधीशों ने कहा, हम सिर्फ संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के संदर्भ में ही इस पर विचार कर रहे है। इससे पहले, जनहित याचिका में आरोपी व्यक्ति को किशोर के रूप में वर्गीकृत करना विधि के विपरीत है और किशोर न्याय कानून में प्रदत्त संबंधित प्रावधान नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि इस कानून में प्रदत्त किशोर की परिभाषा कानून के प्रतिकूल है। उनका तर्क है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 82 और 83 में किशोर की परिभाषा में अधिक बेहतर वर्गीकरण है। धारा 82 के अनुसार सात साल से कम आयु के किसी बालक द्वारा किया गया कृत्य अपराध नहीं है जबकि धारा 83 के अनुसार सात साल से अधिक और 12 साल से कम आयु के ऐसे बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है जो किसी कृत्य को समझने या अपने आचरण के स्वरूप तथा परिणाम समझने के लिये परिपक्व नहीं हुआ है। न्यायालय का यह निश्चय दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना में शामिल छह आरोपियों में से एक के नाबालिग होने की बात सामने आने के बाद से अधिक महत्वपूर्ण है। इस वारदात के बाद से ही किशोर न्याय कानून के तहत किशोर की आयु का मामला चर्चा में है। वाहनवती ने कहा कि इस मसले पर गौर करते समय यह ध्यान रखना होगा कि यह किशोर के कृत्य का सवाल नहीं है बल्कि यह भी सोचना होगा कि उसने ऐसा क्यों किया और यह भी संबंधित तथ्य है कि समाज ने उसे विफल घोषित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि किशोर को वर्गीकृत करते समय उसकी उम्र सीमा कम करके 16 साल की जाये या फिर इसके 18 साल रखा जाये या इस मसले पर निर्णय का सवाल अदालत के विवेक पर छोड़ना होगा। याचिकाकर्ताओं के अनुसार राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की वर्ष 2011 की रिपोर्ट के अपराध के आंकड़ों से पता चलता है कि 18 साल से कम आयु के किशोरों द्वारा किये गये अपराधों में कुल मिलाकर करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ है। यही नहीं, 2011 में किशोरों ने 33887 अपराध किये जिसमें से 4443 अपराध करने वाले किशोरों ने उच्चतर माध्यमिक तक शिक्षा प्राप्त की थी और 27577 किशोर अपराधी अपने परिवारों के साथ रह रहे थे जबकि सिर्फ 1924 किशोर ही बेघर थे। याचिका के अनुसार इन किशोर अपराधियों में से लगभग दो तिहाई किशोर 16 से 18 आयु वर्ग के हैं। याचिका में कहा गया है कि 2010 की तुलना में 2011 में किशोरों द्वारा किये गये अपराधों में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:07 PM
प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के खिलाफ रायल्स की अपील की योजना

मुंबई। राजस्थान रायल्स ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 करोड़ रुपये के जुर्माने के नोटिस के खिलाफ अपील करने की इच्छा रखता है। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, राजस्थान रायल्स को फेमा के कथित उल्लंघन के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिला है। हम इसकी सामग्री पर अपने वकीलों के साथ चर्चा कर रहे हैं और इसके आदेश के खिलाफ अपील करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल इस मामले में हम और कोई बयान नहीं देंगे। सूत्रों ने बताया कि फेमा के तहत दो साल की जांच के बाद ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। रायल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी को तीन अलग अलग नोटिस जारी किए गए हैं जो कुल 98.5 करोड़ रुपये के हैं। इससे पहले भी इसी तरह के कुछ और नोटिस जारी किए गए थे। राजस्थान रायल्स के मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपये जबकि मारिशस के ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:07 PM
भारत की 2015 विश्व कप टीम में खुद को नहीं देख पा रहा था : तेंदुलकर

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह खुद को 2015 विश्व कप की टीम में खुद को नहीं देख पा रहे थे इसलिये भारतीय टीम के हित को देखते हुए उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेना उचित समझा। इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि टीम को टूर्नामेंट से पहले सही खिलाड़ियों को ढूंढने के लिये यही करना ठीक था। 2015 विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जायेगा। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के खिताब के बचाव करने की कोशिश को देखते हुए उनका वनडे से संन्यास लेने का फैसला सही था। पिछले साल दिसंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, मुझे लगा कि जब हम 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जायेंगे तो हमें दोबारा ट्राफी उठाने के लिये पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। मैं खुद को 2015 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देख पा रहा था इसलिये मुझे लगा कि मुझे हट जाना चाहिए और टीम को आगे बढना चाहिए तथा 2015 विश्व कप के लिये संतुलित संयोजन बनाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:07 PM
डनलप को 10 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने टायर विनिर्माता कंपनी डनलप इंडिया को आज निर्देश दिया कि कारोबार समेटने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने के लिए कंपनी अदालत में 10 करोड़ रुपये जमा करे। कारोबार समेटने के आदेश पर रोक लगाने की कंपनी की याचिका पर न्यायमूर्ति गिरीश गुप्ता और तरुण कुमार दास की एक खंडपीठ ने परिसमापक अधिकारी को बुधवार तक कोई अगला कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया। पीठ ने डनलप के वकील को निर्देश दिया कि वह प्रबंधन से निर्देश लें कि क्या कंपनी 10 करोड़ रुपये जमा करने में समर्थ होगी। उच्च न्यायालय ने कहा कि इसके बाद ही वह कंपनी की याचिका पर विचार करेगा। उल्लेखनीय है कि न्यायमूत्रि संजीब बनर्जी ने 31 जनवरी को डनलप इंडिया लिमिटेड को कारोबार समेटने का आदेश दिया था। इस कंपनी ने अपना पहला कारखाना कोलकाता के पास शाहगंज में 1936 में लगाया था। कंपनी को कर्ज देने वाले ई.वी. मथाई एण्ड संस और ए.के. कुंडू एण्ड कंपनी तथा 15 अन्य रिणदाताओं ने 2008 में उच्च न्यायालय के समक्ष कंपनी को बंद कर उसके परिसमापन की याचिका दायर की थी। इन रिणदाताओं का कंपनी पर करीब 1,000 करोड़ रुपये बकाया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:08 PM
मेघालय में जारी रहेगी गठबंधन राजनीति : एनपीपी

शिलांग। मेघालय में विपक्षी नेशनल पीपुल्स पार्टी ने आज कहा कि सत्तारूढ कांगे्रस और उसके सहयोगी यूनाइटेड डेमोके्रटिक पार्टी (यूडीपी) के बड़े दावों के बावजूद राज्य में गठबंधन राजनीति जारी रहेगी। कांगे्रस और यूडीपी ने दावा किया था कि वे अपने बूते पर शासन करने के लिए पर्याप्त वोट हासिल करें। एनपीपी नेता एवं विपक्ष के पूर्व नेता कोनराड के संगमा ने यहां राज्य पार्टी कार्यालय में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, मेघालय आगामी चुनाव में भी अपनी काफी पुरानी गठबंधन राजनीति को जारी रखेगा। कोनराड ने कहा, राज्य में कोई पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरने में सफलता नहीं पा सकती है। किसी पार्टी को सदन में एक तिहाई सफलता भी नहीं मिल सकती है। उन्होंने राज्य में मौजूदा अस्थिर राजनीति परिदृश्य का भी हवाला दिया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:08 PM
18 फरवरी तक स्थगित किया गया जया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला

बेंगलूर। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 18 फरवरी की तारीख मुकर्रर की। गवाहों के बयान दर्ज करने की तारख 15 दिन टालकर विशेष अदालत के न्यायाधीश एम एस बालकृष्ण ने हाल ही में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गए भवानी सिंह को 15 दिन की मोहलत दी है कि ताकि वह इस मामले का अध्ययन कर सकें। विशेष लोक अभियोजक पद से बी वी आचार्य के इस्तीफे के बाद नियुक्त किए गए सिंह ने अदालत के सामने अपना नियुक्ति पत्र पेश किया और मामले के अध्ययन के लिए दो महीने का वक्त मांगा। बहरहाल, अदालत ने उनकी मांग नहीं मानी और मामले के अध्ययन के लिए सिंह को सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया। मामले के चौथे और आखिरी आरोपी इलावरासी ने नौ जनवरी को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अपना बयान दर्ज कराया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:08 PM
यौन उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव और पुलिस सुधार किए जाएं : बेदी

कोयंबटूर। पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि केंद्र को यौन उत्पीड़न पर कानून बनाने के दौरान विभिन्न बिंदुओं को अपनी इच्छा के अनुसार चुनने के बजाय न्यायमूर्ति वर्मा की सिफारिशों के सभी पहलुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यद्यपि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आपराधिक कानूनों में संशोधन के लिए जारी अध्यादेश का उन्होंने अध्ययन नहीं किया है लेकिन सरकार को इसे और अधिक कारगर बनाने के लिए चुनाव (जन प्रतिनिधित्व कानून) और पुलिस सुधार समेत सिफारिशों में दिए सुझावों के सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिए था। उन्होंने कहा, जब तक इन सुधारों को शामिल नहीं किया जाता तब तक सिर्फ यौन उत्पीड़न पर एक कानून का कोई मतलब नहीं है। लागू करने वाले हिस्से यथा नेताओं और पुलिस की भूमिका को व्यापक रूप से अध्यादेश में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी के हिसाब से चुनने की बजाय सरकार को सिफारिशों को स्वीकार कर चुनावी और पुलिस सुधारों पर व्यापक अध्यादेश लाना चाहिए था। बेदी यहां उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ शुरू करने आई थीं। उन्होंने कहा कि विधेयक का असली चेहरा संसद पहुंचने के बाद पता चलेगा। वहां और अधिक संशोधन होंगे और सुधार के लिए गुंजाइश होगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:09 PM
किसी काम की नहीं प्रधानमंत्री की ईमानदार छवि : येचुरी

कोलकाता। लोगों से वैकल्पिक नीतियों वाली पाटिर्यों का समर्थन करने की अपील करते हुए माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा कि मनमोहन सिंह की ईमानदार और बौद्धिक छवि किसी काम की नहीं है क्योंकि संप्रग शासन आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट शासन है। उन्होंने आज एक रैली में कहा, आजादी के बाद का यह सबसे भ्रष्ट शासन है ऐसे में ईमानदार और बौद्धिक छवि (प्रधानमंत्री) किस काम की ? हमारे प्रधानमंत्रियों के लिए अमेरिका भगवान है और वह केवल आंख मूंदकर उसकी नीतियों का अनुसरण करने में रूचि रखते हैं। इन नव-उदारवादी नीतियों ने दो भारत बना दिए हंै- एक गरीब भारत और एक संपन्न भारत। येचुरी ने कहा कि अगर सरकार टूजी और कोयला घोटालों को रोकने में सक्षम होती तो रियायती मूल्य पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए धन की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने कहा, लेकिन, जब हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं तो वे (कांग्रेस) कहते हैं कि प्रधानमंत्री ईमानदारी व्यक्ति हैं। हमने कभी व्यक्तिगत निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन ऐसी ईमानदारी किस काम की जब हमारे देश के संसाधनों की लूट हो रही हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया, ह्यह्यवैकल्पिक नीतियों वाली पाटिर्यों की ओर ध्यान दें। क्योंकि, भाजपा और कांग्रेस दोनों की आर्थिक नीतियां एक ही तरह की है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:09 PM
बाल मृत्युदर पर लगाम कसने के लिए किशोरियों के स्वास्थ्य पर होगा ध्यान

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा कि भारत जल्द ही एक ऐसा रणनीतिक खाका पेश करेगा, जिसमें उच्च बाल मृत्युदर पर लगाम कसने के प्रयास में किशोरियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक अनुराधा गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय नवजात शिशु और किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर एक रणनीतिक खाका सहित अन्य पहल पेश करेगा। मंत्रालय बच्चों की मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से राज्यों के लिए लक्ष्य और प्रतिबद्धता तय करने के इरादे से सभी पक्षों से बात करेगा। अनुराधा ने तमिलनाडु के महाबलिपुरम में सात से नौ फरवरी तक होने जा रही कॉल टू एक्शन फार चाइल्ड सर्वाइवल एंड डेवलपमेंट विषय पर आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन की घोषणा करते हुए कहा कि भारत पहली बार किशोरियों पर विशेष रूप से गौर कर रहा है। जब तक हम किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे, मुझे लगता है कि हम इन मुद्दों से जूझते रहेंगे। देश में बाल मृत्युदर में 1990 से लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है लेकिन यह अब भी उन शीर्ष चार देशों में शामिल है जहां पांच साल तक के बच्चों की मृत्युदर मिलाकर विश्व की कुल बाल मृत्युदर का लगभग 50 प्रतिशत है। अनुराधा ने कहा कि योजना यह है कि किशोरियों तक बहुत जरूरी सूचना पहुंचाई जाए ताकि जब वे शादी करें तो उनके पास जनसंख्या नियंत्रण जैसी बुनियादी बातों की अच्छी समझ हो।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:10 PM
चिकित्साकमिर्यों को मरीजों के प्रति उदार और सहिष्णु होना चाहिए : कलाम

हैदराबाद। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां कहा कि उदारता, नैतिकता, सहिष्णुता और मरीजों पर विशुद्ध रूप से ध्यान केंद्रित करने जैसे गुण चिकित्सा पेशेवरों में होने चाहिए। एक बौद्ध भिक्षु और चिकित्सा शोधकर्ता द्वारा लिखी गई पुस्तक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तक में छह गुण बताए गए हैं जो चिकित्सा पेशेवरों को एक मानवीय हृदय प्रदान करता है। ये गुण हैं उदारता, विशुद्ध नैतिकता, सहिष्णुता, धीरज, मरीजों पर विशुद्ध रूप से ध्यान केंद्रित करना और बुद्धिमत्ता। कलाम यहां केयर अस्पताल समूह के आउटपेशेंट सेंटर का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:10 PM
चिदंबरम देंगे के. सुब्रमण्यम स्मृति व्याख्यान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार को वार्षिक के. सुब्रमण्यम स्मृति व्याख्यान देंगे। चिदंबरम यहां रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) में व्याख्यान के दौरान 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा : चुनौतियां एवं प्राथमिकताएं' विषय पर बोलेंगे। प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बुधवार छह फरवरी को वार्षिक के. सुब्रमण्यम स्मृति व्याख्यान देंगे। व्याख्यान का आयोजन सुब्बू फोरम और आईडीएस द्वारा किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:11 PM
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को लिया आड़े हाथ
20 फरवरी तक कावेरी न्यायाधिकरण का अवार्ड अधिसूचित हो

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पिछले पांच साल से कानून का उपहास करने के लिये केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण का अवार्ड अधिसूचित करने के लिये 20 फरवरी तक का समय निर्धारित किया। न्यायालय ने कहा कि उसके पास ऐसा करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। न्यायमूर्ति आर एम लोढा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण का अवार्ड पांच साल से दबाये रखने के लिये केन्द्र की आलोचना करने में कोई संकोच नहीं किया। न्यायाधीशों ने कहा कि जिस कानून के तहत 1990 में न्यायाधिकरण का गठन हुआ था उसे मानने के लिये सरकार बाध्य है। न्यायालय ने इसके साथ ही सरकार को इस न्यायाधिकरण का अवार्ड यथाशीघ्र और 20 फरवरी तक अधिसूचित करने का निर्देश दिया। न्यायाधीशों ने कहा, आपने पिछले पांच साल तक अधिनियम की विधि की अवहेलना की है। आपके पास अब अंतिम अवार्ड अधिसूचित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह संसद का जनादेश है। न्यायाधिकरण का अंतिम अवार्ड आने के बाद आपके पास कोई विकल्प नहीं है। इससे पहले, सरकार ने न्यायालय को आश्वासन दिया था कि यह अवार्ड 31 जनवरी तक अधिसूचित कर दिया जायेगा लेकिन बाद में उसने इसके लिए और समय देने का अनुरोध किया। न्यायाधीशों ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल हरेन रावल का यह अनुरोध अस्वीकार कर दिया। रावल ने न्यायालय से कोई आदेश नहीं देने का आग्रह करते हुये कहा था कि सरकार शीघ्र ही अवार्ड की अधिसूचना जारी कर देगी। न्यायाधीशों ने कहा, ह्यह्यहम केन्द्र सरकार को पांच फरवरी, 2007 का अंतिम अवार्ड यथाशीघ्र प्रकाशित करने का निर्देश देते हैं लेकिन यह 20 फरवरी के बाद नहीं होना चाहिए। कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण दो जून, 1990 को गठित किया गया था । इस न्यायाधिकरण ने पांच फरवरी, 2007 को अपना अवार्ड दिया था लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका क्योंकि सरकार ने राजपत्र में इसे अधिसूचित ही नहीं किया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:11 PM
विपत्ति में फंसी महिला की मदद के लिए समयबद्ध योजना

नई दिल्ली। विपत्ति में फंसी महिला की मदद और महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए सरकार ने आज एक समयबद्ध योजना पेश की । पाइलट आधार पर इस योजना को 2013-14 से देश के 100 जिलों में लागू किया जाएगा । इसमें विपत्ति प्रतिक्रिया केन्द्र बनाने और आपराधिक मामले दर्ज करने में पुलिस के लिए अधिकारक्षेत्र की सीमाएं समाप्त करने का प्रस्ताव है । दिल्ली में चलती बस में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के परिप्रेक्ष्य में व्यापक जनाक्रोश और लोगों के प्रदर्शन के बाद कैबिनेट सचिव अजित सेठ द्वारा बुलायी गयी कई दौर की बैठकों के बाद ये फैसला किया गया । योजना में पुलिस प्रणाली में बदलाव, मोटर वाहन कानून की समीक्षा, महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति में सक्षमता और संवेदनशीलता से कारर्वाई और प्रवर्तन एजेंसियों में अधिक जवाबदेही जैसे मुद्दे शामिल हैं । महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को लागू करेगा । इसमें यौन हिंसा की शिकार महिलाओं को मुआवजे और चुनिन्दा अस्पतालों में विपत्ति प्रतिक्रिया केन्द्र बनाने का प्रस्ताव है । ये केन्द्र यौन हिंसा की शिकार महिला को मनोवैज्ञानिक एवं अन्य सहायता मुहैया कराएंगे । सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रस्तावित योजना पायलट आधार पर देश के 100 जिलों में 2013-14 से लागू की जाएगी । सरकार ने देश भर में ह्य तीन अंकों ह्ण का एक नंबर शुरू करने का प्रस्ताव किया है ताकि आपात स्थितियों में तेजी से कारर्वाई हो सके । इस तरह की सुविधा सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के ग्राहकों को उपलब्ध होगी । एक बार आपात नंबर पर फोन काल करने के बाद फोन करने वाले से किसी अन्य आपात नंबर पर फोन करने को नहीं कहा जाएगा । आपात प्रतिक्रिया की सामान्य हेल्पलाइन के अलावा विपत्ति में फंसी महिलाओं के लिए समर्पित एक अलग हेल्पलाइन बनेगी । इस उद्देश्य से देश भर में 181 नंबर को कार्यान्वित किया जा सकता है । राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो उन लोगों का डाटाबेस तैयार करेगा, जो अपराध में दोषी साबित हुए हैं । महिलाओं के खिलाफ अपराधों में दोषी करार दिये गये लोगों के नाम वेबसाइट पर दिये जाएंगे । अधिकार क्षेत्र की सीमाओं को छोडकर किसी भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी । प्राथमिकी को उसके बाद कारर्वाई और जांच के लिए संबद्ध थाने पर स्थानांतरित किया जा सकता है । यह इस बाबत भी महत्वपूर्ण है कि विपत्ति मेंं फंसी किसी महिला की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति का कोई उत्पीडन न हो । इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षा मिलेगी ताकि वे मुक्त होकर अपराध की सूचना दे सकें और पीडित एवं पुलिस की मदद कर सकें । उनसे न तो कोई पूछताछ की जाएगी और न ही उनसे गवाह बनने को कहा जाएगा ।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:12 PM
आसियान में दोस्ती का पैगाम दे रहा है आईएनएस सुदर्शिनी

सिंगापुर। भारत की लुक ईस्ट नीति के तहत दक्षिण पूर्व एशिया के दौरे पर पहुंचे आईएनएस सुदशिर्नी ने विदेशियों और इस क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों के बीच खासी दिलचस्पी पैदा कर दी है। आईएनएस सुदशिर्नी का छह महीने का मित्रता दौरा आसियान के साथ भारत की 20 साल पुरानी संवाद साझेदारी और 10 साल की शिखर बैठक स्तर की साझेदारी का प्रतीक है। यह पोत अब तक इंडोनेशिया, ब्रुनेई, फिलीपीन, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड और सिंगापुर का दौरा कर चुका है। सुदशिर्नी के अगले पड़ाव मलेशिया और म्यामां के बंदरगाह होंगे। लाओस एकमात्र ऐसा देश है, जो इस दौरे में शामिल नहीं है। प्रशिक्षण पोत सुदशिर्नी का कई विदेशी और भारतीय नागरिक दौरा कर चुका हैं। यह पोत आसियान देशों के प्रमुख बंदरगाहों पर पहुंचा तो लोगों ने इसका स्वागत किया। कमांडर एन श्याम सुंदर ने कहा, कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह से बस में सवार होकर भारतीय नागरिक इस पोत को देखने आए थे। यह पोत 127 दिनों के दौरे पर है। इस दौरान वह 13 बंदरगाहों और 12,607 समुद्री मील क्षेत्र का दौरा करेगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 05:12 PM
हिंदू आतंकवाद संबंधी बयान को लेकर शिंदे के खिलाफ मामला दायर

मथुरा। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ हिंदू आतंकवाद संबंधी उनके बयान के लिए यहां की एक अदालत में आपराधिक मामला दायर किया गया है। यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी डी ओझा की अदालत में शनिवार को दायर किया गया था। शिकायतकर्ता विजय बहादुर सिंह के वकील साहेब सिंह देशावर ने कहा, शिकायत की विचारणीयता पर दलीलों की सुनवाई के लिए अदालत ने 12 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। आरएसएस सदस्य सिंह ने कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में 20 जनवरी को गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:03 PM
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री के निवास के पास लड़की का क्षतविक्षत शव बरामद
गृह मंत्री के निवास के समक्ष प्रदर्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास से लगभग 60 मीटर की दूरी पर कल एक आठ साल की लडकी का क्षतविक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री के निवास से कुछ ही दूरी पर कल दोपहर एक कुत्ते द्वारा एक लड़की का हाथ ले जाते हुए देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तो वहीं पास ही झाड़ियों से नाबालिग लड़की का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। हत्यारे ने लड़की के सिर को पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया था और बाद में जानवरों ने उसके शरीर के अन्य भागों को खा लिया। बाद में लड़की के परिजनों ने उसके कपड़ों के आधार पर शव की पहचान आठ वर्षीया काजल धूरिया के रूप में की। परिजनों ने बताया कि काजल रविवार की रात अपने छोटे भाई के साथ घटनास्थल के पास ही लगे भोपाल उत्सव मेला घूमने गई थी और रात में भाई तो घर लौट आया, लेकिन काजल वापस नहीं आई। पुलिस का अनुमान है कि लड़की का कोई परिचित उसे मेले से ले गया होगा और झाड़ियों में ले जाकर उसकी हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस बालिका के साथ दुष्कृत्य किए जाने की संभावना से इंकार नहीं कर रही है, लेकिन उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। बालिका के हत्यारों का पता लगाने के लिये दक्षिण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। सीआईडी भी इस टीम की मदद करेगी। पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने आरोपियों का सुराग देने पर एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री के निवास के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गयी थी। बाद में पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गये।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:03 PM
दुष्कर्म का विरोध कर रही नाबालिग को जलाया, आरोपी भी मरा

विरुधनगर। तमिलनाडु के विरुधनगर मे मोत्तामलाई में एक व्यक्ति ने बलात्कार का विरोध करने वाली एक नाबालिग पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की भी बाद में मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आरोपी पी आदिशक्ति कुलनदावेल छात्रा के घर पर किराए पर रहता था। दो बच्चों के पिता कुलनदावेल ने 12वीं की छात्रा को सुबह उस वक्त जबरदस्ती अपने घर मे खींच लिया, जब वह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। किराएदार ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और उसके विरोध करने पर उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। इस बीच छोटी बहन ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया और इसके पहले लोग दरवाजा तोड़कर छात्रा को बचा पाते गंभीर रूप से जली लड़की ने मौके पर दम तोड़ दिया। इस घटना मे आरोपी भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:04 PM
मानसिक रूप से अस्थिर लड़की से बलात्कार के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

जामनगर (गुजरात)। जामजोधपुर तालुका के एक गांव में मानसिक रूप से अस्थिर 21 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार के मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस निरीक्षक एबी सुथार ने बताया कि जामजोधपुर तालुका के तराई गांव निवासी हसमुख खुर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उसे आज अदालत में पेश कर उसका रिमांड मांगेंगे। पुलिस के अनुसार घटना कल शाम उस समय प्रकाश में आई जब लड़की को कुछ समस्याओं के चलते गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पता चला कि लड़की छह महीने की गर्भवती है। सुथार ने कहा कि कल रात लड़की के पिता की शिकायत पर पेशे से वीडियोग्राफर खुर्जी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दो बच्चों का पिता है। पुलिस ने कहा कि और जांच के लिए लड़की को जामनगर जनरल अस्पताल भेज दिया गया है तथा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:05 PM
बलात्कार के चार मामलों के दोषी को 115 साल की जेल, 50 कोड़े मारे जाएंगे

कुआलालंपुर। मलेशिया में बलात्कार के चार मामलों में दोषी करार दिए गए 42 साल के एक व्यक्ति को 115 साल की जेल और 50 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। सबा के रहने वाले राबिदीन सतीर को एक सत्र अदालत ने सजा सुनाई। इस व्यक्ति ने बीते साल दो अलग अलग घटनाओं में 17 साल और आठ साल की लड़कियों के साथ बलात्कार का गुनाह कबूल कर लिया। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि 16 साल की लड़की के साथ बलात्कार और दुर्व्यवहार के दो आरोपों में उसे दोषी पाया गया। पिछले साल भी राबिदीन ने नौ साल की लड़की के साथ 2009 में बलात्कार की बात स्वीकार की थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:05 PM
कुंवर विजय शाह फिर अपने बयान से विवादों में घिरे

भोपाल। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह यह कहकर एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं कि सरकार लडकियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकती। विजय शाह ने अलीराजपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में कहा कि छात्रावास एवं आवासगृहों में लड़कियों की सुरक्षा गारंटी उनका विभाग नहीं ले सकता। शाह ने कहा कि पांच से दस लड़कियों को आगे आकर आवेदन करना होगा कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार स्वयं उनकी होगी, सरकार की नहीं, तभी उनका विभाग उनके लिए किराए के मकान बिजली आदि की सुविधा देने पर विचार करेगा। दूसरी तरफ, प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि कांगे्रस तो शुरु से ही कह रही है कि प्रदेश में लड़कियां एवं महिलायें सुरक्षित नहीं हैं और विजय शाह ने इसकी स्वीकारोक्ति कर सरकार की विफलता स्वीकार कर ली है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी कहा कि जो सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह कुछ भी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि शाह का बयान सरकार की मानसिकता को उजागर करता है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी विजय शाह के बयान की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की और कहा कि समाज को ऐसे नेताओं की कदापि जरुरत नहीं जो महिलाओं से वोट तो लेना चाहते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते। ममता शर्मा ने राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं तो चलाई जा रहीं हैं, लेकिन उनका असर शिशु मृत्यु दर और बाल विवाह पर नहीं दिखायी दे रहा है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:07 PM
आडवाणी मामले को लेकर मंत्री ने सोनिया को पत्र लिखा

भोपाल। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद के बयान पर मध्यप्रदेश के तेजतर्रार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हैरत जताते हुए आज कहा कि इस बयान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान करने का प्रयास किया है। उद्योग मंत्री विजयवर्गीय ने गांधी को लिखे पत्र में कहा कि केद्र में सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद का बयान उन पर और प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है, क्योंकि दोनों का जन्म क्रमश: इटली और वर्तमान पाकिस्तान में हुआ। उन्होने पत्र के साथ आडवाणी की ओर से लिखी गई पुस्तक मेरा देश मेरा जीवन भी गांधी को भेजते हुए कहा कि यह किताब आडवाणी के विराट व्यक्तित्व को समझने के लिए राहुल गांधी और अहमद को भी पढ़ाई जाना चाहिए।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:15 PM
मोदी पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को जाएंगे कुंभ मेला

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेला जाएंगे । मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ मेले के दौरान गंगा में पवित्र स्नान के लिए 12 फरवरी को इलाहाबाद जाएंगे।’ ऐसी खबरें हैं कि विश्व हिन्दू परिषद और संघ परिवार के करीबी कुछ हिन्दू संगठन कुंभ मेले में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा कर सकते हैं। मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भाजपा के अंदर मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने की मांग जोरशोर से उठ रही है । इससे राजग का जदयू जैसा घटक परेशान है और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्टी के लोगों से इस बारे में चुप रहने को कहना पड़ा है। विहिप नेता अशोक सिंघल यह कह चुके हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने साधुओं द्वारा इस बारे में चर्चा किए जाने के मुद्दे पर कहा था, ‘यदि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर संत चर्चा नहीं करेंगे तो क्या हाफिज सईद (आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का पाकिस्तान में रह रहा प्रमुख)’ करेगा।’

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:16 PM
‘शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदुओं को भोजशाला में प्रार्थना की इजाजत मिले’

इलाहाबाद। कुछ हिंदू धार्मिक नेताओं के समूहों ने इलाहाबाद में चल रहे महा कुंभ मेले में यह मांग की है कि श्रद्धालुओं को आगामी 15 फरवरी, शुक्रवार को होने वाले बसंत पंचमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित ‘भोजशाला’ में पूजा करने की इजाजत दी जाए। प्राचीन स्मारक भोजशाला को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित किया गया है। हिंदुओं का मानना है कि यह स्थान वाघदेवी (देवी सरस्वती) का मंदिर है, जबकि मुस्लिम इस स्थान को अपना पूजास्थल बताते हैं। एएसआई द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार, हिंदुओं को हर मंगलवार को यहां पूजा करने की इजाजत है जबकि मुस्लिमों को यहां हर शुक्रवार नमाज अदा करने की इजाजत है। इस वर्ष ‘बसंत पंचमी’ शुक्रवार को है। शंकराचार्य नरेंद्रनंद सरस्वती ने अपने बयान में कल मध्यप्रदेश सरकार से यह मांग की कि वह यहां हिंदुओं को पूजा करने की उचित व्यवस्था करें अथवा सरकार को इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। धार्मिक नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में भी बसंत पंचमी शुक्रवार के ही दिन थी लेकिन तब हिंदुओं को वहां पूजा करने से रोका गया था। महामंडलेश्वर यतीन्द्र गिरी ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि यदि इस तरह की घटना दोबारा होती है तो धार्मिक नेता कुंभ को बीच में ही छोड़कर भोजशाला की ओर प्रस्थान कर जाएंगे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:16 PM
विहिप ने विश्वरूपम पर तमिलनाडु सरकार की निंदा की

श्रीरंगम। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दो फिल्मों विश्वरुपम और थुपक्की पर तमिलनाडु सरकार के रुख की निंदा करते हुए कहा है कि इससे धार्मिक चरमपंथ को बढ़ावा मिलेगा। विहिप के उपाध्यक्ष वेदनाथम ने कल यहां संवाददाताओ से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने ईसाई ब्रास्रण संघ की स्थापना और हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार की मुहिम छेड़ने के लिए कमल हासन के भाई चारुहासन की निंदा की। विहिप की तमिलनाडु इकाई के महासचिव आर. आर. गोपालजी ने बताया कि हिंदुआें के बीच व्याप्त भय के माहौल को खत्म करने के उपायों पर चर्चा के लिए आगामी 2 से 3 मार्च के बीच तिरुवनाईकोविल में हिंदू पुनर्जागरण सभा का आयोजन किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:18 PM
इन्वेस्टर मीट का मप्र को कितना मिला फायदा
दिग्विजय ने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखकर पूछा, कितने करार हुए और कितनी परियोजना लगी प्रदेश में

भोपाल। कांगे्रस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार से जानना चाहा है कि प्रदेश में निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर मीट) में कितने करार हुए और उनमें से कितनी परियोजनाएं लग चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे एक पत्र में सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अनेक इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया, जिनमें करोड़ों रुपए व्यय किए गए और हर सम्मेलन के बाद घोषणा की गई कि प्रदेश में हजारों लाखों करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। सिंह ने जानना चाहा कि अभी तक प्रदेश में कितने इनवेस्टर मीट हुए, उन पर कितनी राशि व्यय की गई, कितने पूंजी निवेश के करार किए गए और कितनी परियोजनाएं लग चुकी हैं। सिंह ने एक अन्य पत्र में कहा कि नर्मदा क्षिप्रा योजना की आधारशिला रखते समय बताया गया था कि 70 शहरों और सात हजार गांवों में पीने का पानी उपलब्ध होगा, लेकिन आज तक इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जनता के सामने नहीं रखी गई है। कांगे्रस महासचिव ने मुख्यमंत्री से मांग की कि इस प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी जनता के सामने रखें और इस बात से उन्हें भी अवगत कराएं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:20 PM
राजधानी दिल्ली में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बीती रात से हुई तेज बारिश ने फरवरी माह में एक ही दिन में हुई बारिश के पिछले 50 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव हो गया और यातायात अवरूद्ध हो गया। मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने तथा तेज हवा के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक बी. पी. यादव ने बताया कि ‘पिछले 50 साल में इस बार पहली बार फरवरी में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे तक 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। यादव ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में और बारिश होने का अनुमान है। बारिश के कारण दृश्यता भी कम हो गई है। आईटीओ, विकास मार्ग और साउथ एक्सटेन्शन, महिपालपुर, हरि नगर, आईआईटी क्रॉसिंग से अधचीनी, मोतीबाग, यूसुफ सराय मार्केट और मुनीरका में कई जगहों पर पानी भरा होने के कारण यातायात की समस्या आई।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:21 PM
राहुल गांधी का अमेठी दौरा टला

अमेठी। कांग्रेस पाटी का उपाध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर आ रहे राहुल गांधी का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। राहुल मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले थे। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी का प्रस्तावित दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है और अब वे सात फरवरी को यहां पहुंचेगे। सिंह ने कहा कि राहुल ने उनके दौरे का कार्यक्रम रद्द होने से कार्यकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। राहुल पार्टी का उपाध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहली बार आ रहे थे और पार्टी कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां कर रखी थीं।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:21 PM
गुलाबी नगरी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश

जयपुर। जयपुर समेत प्रदेश में सोमवार रात से हल्की बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है और प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक 15.1 मिलीमीटर बारिश पिलानी में दर्ज की गई है। मौसम विभाग प्रवक्ता के अनुसार अजमेर 12.4, जोधपुर 12.2, जैसलमेर 9.8, श्रीगंगानगर 9.4, चूरू 6.4, मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़, डबोक, बीकानेर समेत कई हिस्सों में भी वर्षा दर्ज की गई है। गुलाबी नगरी जयपुर में कल देर रात से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई। रूक-रूक कर हो रही बारिश से विवाह समारोह में शिरकत कर रहे लोगों और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह जबरदस्त कोहरे और हल्की बारिश के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस तापमान सीकर में रहा, जबकि जैसलमेर 10, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर में ग्यारह से पन्द्रह डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। सबसे अधिक 17.7 डिग्री सेल्सियस तापमान कोटा में दर्ज किया गया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:24 PM
जमानत पर अस्पताल में भर्ती होने के चलन की निन्दा
अदालत ने महिला आरोपी को तत्काल समर्पण करने का दिया आदेश

नई दिल्ली। विचाराधीन कैदियों के अंतरिम जमानत पर अस्पताल में भर्ती होने के बढ़ रहे चलन की निन्दा करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने दहेज सम्बंधी मौत के मामले में एक महिला आरोपी को तत्काल समर्पण करने का आदेश दिया है। यह कैदी अस्पताल में भर्ती होने के कारण अपनी जमानत खत्म होने पर जेल वापस नहीं लौटी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार सिंघल ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत हासिल करने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का चलन निन्दनीय है। आरोपी द्वारा अपनाए गए तरीके को खारिज करते हुए अदालत ने उल्लेख किया कि जरूरत पड़ने पर कैदियों को जेल में उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। न्यायाधीश ने कहा कि जेल में कैदियों को उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इसलिए आरोपी का दायित्व है कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय से मिली 15 दिन की अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तत्काल समर्पण करे। अदालत ने आदेश दिया कि आरोपी आशा रानी जेल अधिकारियों के समक्ष तत्काल समर्पण करे और इस बारे में इस अदालत को सूचना दी जाए। अदालत ने यह आदेश आशा के इस आवेदन पर दिया कि वह अस्पताल में भर्ती होने के कारण जमानत खत्म होने पर न्यायिक हिरासत के लिए समर्पण करने में असमर्थ है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आशा को चार जनवरी को 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। उसकी जमानत 23 जनवरी को खत्म हो गई, लेकिन उसने समर्पण नहीं किया । अभियोजन ने आशा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाने की मांग की थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:25 PM
सीधे नकदी हस्तांतरण का दिखेगा असर
अर्थव्यवस्था को 13 अरब डॉलर का गैर-बजटीय प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था को चुनावी खर्च और सरकार के लाभार्थियों को सीधे धन अंतरण से अगले 12 से 14 महीनों के दौरान 13 अरब डॉलर (करीब 70,000 करोड़ रुपए) का प्रोत्साहन लाभ मिलने की उम्मीद है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 12-14 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था को चुनावी खर्च और सरकार की तरफ से विभिन्न योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने का फायदा होगा और आर्थिक गतिविधियां बढेंþगी। ब्रोकरेज एवं पूंजी बाजार अनुसंधान कंपनी ऐक्सिस कैपिटल द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक इस 13 अरब डॉलर की प्रोत्साहन राशि का आगामी बजट से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह आठ अरब डॉलर के चुनावी प्रोत्साहन का नतीजा होगा, क्योंकि 13 राज्यों में आम चुनाव होने हैं। एक साथ इतने चुनाव और इसके कारण होने वाले खर्च का 2013-14 की खपत पर उल्लेखनीय असर होगा। ऐक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया कि इसके अलावा अगले 12-14 महीने में विभिन्न योजनाओं के तहत पांच अरब डॉलर की सीधे नकदी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘सीधे नकदी अंतरण योजना के जरिए करीब 34 योजनाएं आएंगी और नकदी सीधे लाभार्थियों के खाते में जाएगी।’ इसमें कहा गया कि ब्याज दरों में गिरावट और खपत को प्रोत्साहित करने वाला बजट अनुकूल माहौल पैदा करेगा। भारी-भरकम चुनावी व्यय और चुनाव पूर्व के समारोहों का खपत केंद्रित क्षेत्रों पर सकारात्मक असर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि प्रोत्साहन खर्च के चलते वाहन, मीडिया, दूरसंचार, उपभोक्ता उत्पाद, शराब आदि की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 09:44 PM
कश्मीरी लोगों के प्रति फिर जताया पाकिस्तान ने समर्थन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपने समर्थन की फिर से प्रतिबद्धता जताई है और कहा है कि भारत के साथ विश्वास बहाली के उपायों की जो पहल की गई है उससे क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हल होना चाहिए। पांच फरवरी को हर साल मनाए जाने वाले कश्मीर एकता दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कश्मीरी लोगों के लिए अपने राजनीतिक, नैतिक और राजनयिक समर्थन को फिर से दोहराया। जरदारी ने कहा कि इस दिन मैं फिर से कश्मीर के लोगों को आश्वासन देना चाहूंगा कि पाकिस्तान अब भी कश्मीर विवाद के न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण समाधान की तलाश के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एक अन्य संदेश में अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से ही भारत सरकार के साथ संवाद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमने विश्वास बहाली के उपाय सद्भावना के साथ शुरू किए और आशा करते हैं कि ये उपाय कश्मीरी लोगों की समस्याओं को दूर कर देंगे। जरदारी ने कश्मीर समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार किए जाने का आह्वान किया।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:06 PM
प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार पर तिवारी ने राजनाथ को घेरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राय सार्वजनिक नहीं करने की सहयोगियों से अपील के लिए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आड़े हाथ लेते हुए सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि लंबे समय से भ्रम से ग्रस्त लोगों के लिए ये नसीहत कोई समाधान नहीं करेगी। तिवारी ने ट्विटर पर आज सुबह यह टिप्पणी की। भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को अपने पार्टीजन से कहा था कि वे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर राय सार्वजनिक न करें। भाजपा के कई नेता प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बता चुके हैं। राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कोई भी फैसला पार्टी का केन्द्रीय संसदीय बोर्ड करता है। सिंह के इस निर्देश के बावजूद बिहार के पूर्व भाजपा प्रमुख सी. पी. ठाकुर ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार के रूप में मोदी के नाम का समर्थन कर दिया। ठाकुर का कहना है कि इससे पार्टी को फायदा होगा। बिहार से ही भाजपा के एक अन्य नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा की राय का खुलकर समर्थन किया। यशवंत सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को उम्मीदवार बनाने की खुलकर वकालत की है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:08 PM
दलाई लामा का कुंभ दौरा रद्द

इलाहाबाद। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की बहुप्रचारित कुंभ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी दो दिवसीय यात्रा को सुरक्षा मंजूरी प्रदान कर दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि दलाई लामा 15 फरवरी तक व्यस्त हैं और यदि वे महाकुंभ में आने का कार्यक्रम बनाते भी हैं तो वह उसके बाद ही हो पाएगा। इस वर्ष 15 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव आ रहा है जब अंतिम ‘शाही स्नान’ संपन्न होगा। हालांकि आधिकारिक रूप से कुंभ दस मार्च को समाप्त होगा। परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के बाद साधुओं के अखाड़े अपना सामान समेटना शुरू कर देते हैं तथा केवल कुछ कल्पवासी ही माघ पूर्णिमा तक रूकते हैं। माघ पूर्णिमा 25 फरवरी को है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:08 PM
उच्च शिक्षा में निजी क्षेत्र की भूमिका के लिए राष्ट्रपति ने उचित नीति बनाने को कहा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि उच्च शिक्षा में निजी क्षेत्र की भागीदारी को उचित नीति तैयार करके प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए जो सामाजिक उद्देश्यों और गुणवत्ता से समझौता नहीं करे। कुलपतियों के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस नीति को आगे बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक के तौर पर काम करना चाहिए और भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाना चाहिए। मुखर्जी ने स्वायत्तता और सुशासन को प्रोत्साहन देने वाली नीति के निर्माण पर भी जोर दिया क्योंकि उन्होंने गौर किया कि उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण संस्थानों में शैक्षणिक और शोध पदों पर अच्छी प्रतिभा की कमी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को जमीनी स्तर के नवोन्मेषकों की एक डायरेक्टरी भी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को उन युवकों की आकांक्षाओं को पूरा करना है जो अधीर हैं और निर्देश चाहते हैं। सम्मेलन में 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन की मेजबानी राष्ट्रपति इन विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति की हैसियत से कर रहे हैं। पिछले सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2003 में किया था। उच्च शिक्षा की घटती गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए मुखर्जी ने रु झान को बदलने और अनुसूचित जनजाति के लोगों में खासकर नामांकन अनुपात को सुधारने पर जोर दिया जो राष्ट्रीय औसत का आधा है। उन्होंने कहा कि देश में 2010 में सकल नामांकन सिर्फ तकरीबन 19 फीसदी है जो विश्व के 29 फीसदी के औसत से काफी कम है। मानव संसाधन मंत्री एम एम पल्लम राजू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों का अनिवार्य प्रमाणन होना चाहिए जो गुणवत्ता का मानक निर्धारित करेगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:10 PM
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हो उच्च शिक्षा : मनमोहन

प्रधानमंत्री ने विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों में भारतीय संस्थान नहीं होने पर जताया अफसोस
नई दिल्ली। विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूची में एक भी भारतीय संस्थान के नहीं होने पर अफसोस जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अब गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिना गुणवत्ता सुधार के विस्तार से उद्देश्यों की पूर्ति नहीं होती। अब हम गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे। हमें इसकी पहचान करनी चाहिए कि हमारे कई उच्च शिक्षण संस्थान उस स्तर के नहीं हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि उनमें से कई संस्थान हाल में दुनिया में हो रहे बदलावों के अनुरूप अपने को नहीं ढाल सके हैं और उनसे विषयों के स्नातक निकल रहे हैं, जिनकी रोजगार बाजार में जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में एक भी भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है। इस सम्मेलन में 40 कुलपतियों ने भाग लिया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करीब एक दशक बाद इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2003 में ऐसी बैठक का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा व्यवस्था की अक्सर आलोचना की जाती है कि यह शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए अनावश्यक सख्त है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे संस्थानों में लचीलापन लाए जाने की जरूरत है, ताकि अच्छे शिक्षक उनकी ओर आकर्षित हो सकें और शिक्षण स्तर बढ़ सके। इसके साथ ही ऐसा किए जाने से शोध को प्रोत्साहन मिल सकेगा और प्रतिभाओं को मदद मिलेगी। सिंह ने कहा कि आज कई नई चुनौतियां हैं, लेकिन कई नए अवसर भी हैं। हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हो जाती है कि ऐसी शिक्षण व्यवस्था लागू करें जिससे भारत को 21वीं सदी में एक आधुनिक, खुशहाल और प्रगतिशील अर्थव्यवस्था एवं समाज बनने में मदद मिल सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 11वीं योजना में उच्चतर शिक्षा क्षेत्र पर जोर दिए जाने से वास्तविक दाखिला 16.6 करोड़ से बढ़कर 25.9 करोड़ हो गया। उच्चतर शिक्षा में सकल दाखिला अनुपात 2006-07 में 12.3 प्रतिशत था जो 2011-12 में 17.9 प्रतिशत हो गया। हालांकि अब भी यह विश्व औसत 26 प्रतिशत से कम है। सिंह ने कहा कि कुल परिव्यय में शिक्षा की हिस्सेदारी 10वीं योजना में 6.7 प्रतिशत थी जो 11वीं योजना में 19.4 प्रतिशत हो गई। 2004 से जब उच्चतर शिक्षा का अभूतपूर्व विस्तार हुआ, सरकार ने 11वीं योजना की अवधि में 51 संस्थान स्थापित किए। यह किसी योजना में सर्वाधिक है। इन संस्थानों में केंद्रीय विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि शामिल हैं। 2004-05 के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या भी 17 से बढ़कर 44 हो गई।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:13 PM
हल्के लड़ाकू विमान परियोजना के लिए एंटनी बेताब
परियोजनाओं के समय पर पूरा न होने पर जताई नाराजगी

बेंगलूरु। परियोजनाओं के समय पर पूरा न हो पाने को रक्षा बलों के लिए ‘वास्तविक समस्या’ बताते हुए रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने ‘आपूर्ति में विलंब ’ के लिए डीआरडीओ को आडेþ हाथ लिया और कहा कि वह हल्के लड़ाकू विमान परियोजना को पूरी होते देखने के लिए बेसब्र हैं। रक्षा मंत्री ने यहां एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि ‘मैं डीआरडीओ की उपलब्धियों को लेकर खुश हूं, लेकिन पूरी तरह नहीं। आपूर्ति में विलंब वास्तविक समस्या है। अपनी प्रक्रिया को गति देने की कोशिश करें तथा अनुसंधान, विकास और उत्पादन में लगने वाला समय घटाएं। विलंब से बचना चाहिए। द्विवार्षिक ‘एयरो इंडिया शो’ के तहत ‘एयरोस्पेस प्रोडक्ट्स चैलेंजेस इन डिजाइन टू डिप्लॉयमेंट’ सम्मेलन का आयोजन किया गया था। एंटनी ने हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ परियोजना के बारे में कहा कि डीआरडीओ स्वदेश में निर्मित लड़ाकू विमानों की दूसरी शुरूआती परिचालनगत मंजूरी (इनीशियल आॅपरेशनल क्लियरेन्स, आईओसी) के लिए तैयार हो रहा है, लेकिन ‘मैं अंतिम परिचालनगत मंजूरी (फाइनल आॅपरेशनल क्लियरेन्स, एफओसी) के लिए बेताब हूं। हल्के लड़ाकू विमान परियोजना में 20 साल से भी अधिक विलंब हो गया है। यह विमान एफओसी के बाद भारतीय वायुसेना में तैनाती के लिए तैयार हो जाएगा। रक्षा मंत्री ने एचएएल द्वारा विकसित किए जा रहे इंटरमीडियेट जेट ट्रेनर (आईजेटी) कार्यक्रम में विलंब पर भी चिंता जताई। एंटनी ने कहा ‘आईजेटी में लगातार विलंब हो रहा है। आपको परियोजना पर और अधिक ध्यान देना चाहिए तथा अगले सम्मेलन तक यह तैयार हो जानी चाहिए। इस मौके पर भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने भी परियोजनाओं के विकास में विलंब पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब तक हमारी आधुनिकीकरण की योजना हमारी कई परियोजनाओं के समय पर पूरा न होने के कारण बाधित होती रही है। ब्राउन ने समय पर आपूर्ति न होने पर कार्य स्थल पर वित्तीय जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में निजी और सार्वजनिक दोनों ही क्षेत्रों से ‘आत्मकेंद्रित रवैया’ त्यागने तथा उनकी कंपनियों में अनुसंधान एवं विकास के लिए आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार में अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में निवेश को लेकर भी संतुष्ट नहीं हूं। निजी क्षेत्र तो इस सिलसिले में बिल्कुल उदासीन है। एंटनी ने कहा कि जीडीपी तथा अर्थव्यवस्था में वृद्धि बनाए रखने के लिए भारतीय उद्योग को वैश्विक मानकों के अनुरूप होना होगा और इसके लिए अनुसंधान एवं विकास में निवेश को भी बढ़ाना होगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:14 PM
एंटनी ने किया बंद डिब्बे में तोहफा लेने से इन्कार

बेंगलूरु। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने बंद डिब्बे में बड़ा सा उपहार लेने से मंगलवार को इन्कार कर दिया। एयरो इंडिया के मौके पर आयोजित अंतर्राष्टñीय एयरोस्पेस सेमिनार के आयोजक उस समय भौचक्के रहे गए जब एंटनी ने डिब्बे में बंद उपहार को लेने से इन्कार किया। उन्होंने कहा ‘..ये डिब्बा खोलिए। मैं इस तरह से उपहार स्वीकार नहीं कर सकता।’ आयोजकों ने तुरंत डिब्बे को खोल दिया। डिब्बे के भीतर भारतीय लड़ाकू विमान तेजस का माडल था। रक्षा मंत्री उपहार देखकर प्रसन्न हो गए और उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। बाद में उन्होंने इस तेजस के साथ वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एनएके ब्राउन और रक्षा अनुसंधन एवं विकास संगठन के प्रमुख डॉ. वीके सारस्वत के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:14 PM
तेलंगाना मुद्दा : प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से मिले किरण रेड्डी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से प्रथक तेलंगाना राज्य को लेकर विचार-विमर्श किया। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस आला कमान द्वारा राजधानी बुलाए गए रेड्डी ने सिंह को राज्य में राजनीतिक तथा कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में बताया। समझा जाता है कि रेड्डी और सिंह के बीच बातचीत के दौरान तेलंगाना मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई जिस पर पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया था। रेड्डी ने अलग से शिंदे से भी मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और पार्टी के महासचिव गुलाम नबी आजाद से तेलंगाना मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था। यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह अलग राज्य बनाए जाने का खिलाफ नहीं है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:16 PM
राहुल गांधी के त्रिपुरा दौरे का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित

अगरतला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा के अपने चुनावी दौरे को पुनर्निर्धारित किया है और अब आठ फरवरी के बजाए वह 11 फरवरी को राज्य का दौरा करेंगे। त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस सदस्य पीजुश बिश्वास ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राहुल अब आठ फरवरी के बजाए 11 फरवरी को त्रिपुरा की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा सब डिवीजन, दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया सब डिविजन और उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर शहर में रैली को संबोधित करेंगे। बिश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दौरे की तारीख वही रहेगी। उन्होंने कहा कि सिंह नौ फरवरी को अगरतला पहुंचेंगे और धलाई जिले के अम्बासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे । इसके एक दिन बाद सोनिया गांधी अगरतला पहुंचेंगी और राज्य की राजधानी और उत्तरी त्रिपुरा जिले के कुमारघाट में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:41 PM
अफरीदी को पाकिस्तान ए टीम की कमान

कराची। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान ए टीम की कमान सौंपी गई जो अगले हफ्ते से अफगानिस्तान के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। अफरीदी राष्ट्रीय ए टीम के अलावा कराची-सिंध की संयुक्त क्षेत्रीय टीम की कमान भी संभालेंगे जो बुधवार से हैदराबाद में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अफरीदी के अलावा पाकिस्तान ए वनडे और टी20 टीमों में कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, वहाब रियाज, फवद आलम, जुल्फिकार बाबर, उमर अमीन, अली असद, यासिर शाह और खुर्ररम मंजूर जैसे नामी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:42 PM
पाकिस्तान क्रिकेट को अलग थलग करने की साजिश है : पीसीबी

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ का मानना है कि कुछ तत्व पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली नहीं चाहते और ना ही चाहते हैं कि सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट समय पर हो। अशरफ ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मुझे पता है कि विश्व क्रिकेट से पाकिस्तान को अलग थलग रखने की साजिश है। हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है और हमें यकीन है कि सुपर लीग टी20 समय पर आयोजित होगा और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली भी होगी।’ उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग थलग कौन रखना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि कुछ निराशावादी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि पीएसएल का आयोजन नहीं हो सकता। वे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली भी नहीं चाहते। पीसीबी निराश नहीं है और हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है।’

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:48 PM
ओवैसी की आवाज जांच के लिए रिकॉर्ड की

निर्मल नगर (आंध्र प्रदेश)। घृणा फैलाने वाले भाषण को लेकर देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद एमआईएम विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी की आवाज मंगलवार को आंध्र प्रदेश अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (एपीएफएसएल) ने रिकॉर्ड की और एक स्थानीय अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदिलाबाद जिले के निर्मल शहर में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में एपीएफएसएल के विशेषज्ञों ने उनकी आवाज रिकार्ड की। आवाज का यह नमूना अब चंडीगढ़ के सीएफएसएल भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अकबरूद्दीन से एक स्क्रिप्ट पढ़ाया गया। उनकी आवाज धीमी थी, क्योंकि उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। आवाज की जब पिछले साल दिसंबर में निर्मल में दिए गए घृणापूर्ण भाषण से तुलना की गई तब वह उचित स्तर तक नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि आवाज का यह नमूना अब चंडीगढ़ के सीएफएसएल में भेजा जाएगा और उसका उस सभा के वीडियो फुटेज से मिलान किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:49 PM
राजग में तय हो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार : योगी

गोरखपुर। प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा में चल रही बहस और अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इसके लिए वह राजग में सर्वानुमति बनाए जाने के पक्षधर हैं। योगी आदित्यनाथ ने हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेहतर प्रशासक बताते हुए कहा कि उनके विकास के माडल बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भाजपा संसदीय दल बोर्ड तय करेगा, लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय है कि इसके लिए राजग में सर्वानुमति बनाई जानी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा रामजेठमलानी और कलराज मिश्र खुलकर मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं, हालांकि पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के नेताआें और कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि प्रधानमंत्री पद को लेकर सार्वजनिक रूप से या मीडिया के सामने अपनी राय जाहिर करने से बचे। मोदी को अगले लोकसभा चुनाव मे लखनऊ सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की भी मांग कुछ दिन पहले की जा चुकी है। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओ ने इसके लिए पोस्टर, बैनर भी लगाए थे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:50 PM
2 जी प्रेस नोट को बदल दिया : वाहनवती

नई दिल्ली। अटार्नी जनरल जी. ई. वाहनवती ने 2 जी मामले की जांच कर रहे संसदीय दल से कहा है कि 2008 में स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के मामले में जिस प्रेस नोट को उन्होंने मंजूरी दी थी, उसे जारी करने से पहले बदल दिया गया था। सूत्रों ने यहां कहा कि 2 जी घोटाला मामले में संयुक्त संसदीय के समक्ष मंगलवार को उपस्थित होने वाले वाहनवती ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय ने उन्हें एक प्रेस नोट दिखाया था जिसे उन्होंने मंजूरी दी थी। समझा जाता है कि उन्होंने समिति से कहा कि कुछ दिनों बाद जारी किए गए प्रेस नोट से कुछ बातें गायब थीं। सूत्रों ने कहा कि वाहनवती ने समिति को सूचित किया कि सीबीआई के समक्ष उन्होंने यही गवाही दी थी। समझा जाता है कि उन्होंने कहा कि अंतत: दूरसंचार विभाग ने जो नोट जारी किया उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी। देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया, क्योंकि जिस वक्त 2 जी लाइसेंस जारी किए गए उस वक्त वह सोलीसीटर जनरल थे। वह दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट सहित विभिन्न अदालतों में दूरसंचार विभाग की तरफ से कुछ मामलों में उपस्थित भी हुए थे।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:51 PM
...किसी को बच्चों की चिंता नहीं है?
न्यायालय ने लापता बच्चों की स्थिति रिपोर्ट पर केंद्र और राज्यों की खिंचाई की, तीन राज्यों के मुख्य सचिवों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की दी धमकी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लापता बच्चों के मुद्दे पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने में विफल होने पर मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकारों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि किसी को बच्चों की चिंता नहीं है। शीर्ष अदालत ने न्यायालय के समक्ष हाजिर होने के न्यायिक आदेश का पालन नहीं करने के कारण अरुणाचल प्रदेश, गुजरात तथा तमिलनाडु के मुख्य सचिवों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि वे ‘अदालत को मूर्ख बना रहे हैं’। न्यायालय ने इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की धमकी है। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने लापता बच्चों के मामले में हलफनामा दाखिल करने में विफल रहे केंद्र और राज्यों को अंतिम मौका देते हुए इस प्रकरण की सुनवाई 19 फरवरी के लिए स्थगित कर दी। न्यायाधीशों ने कहा कि लापता बच्चों के बारे में लगता है कि किसी को चिंता नहीं है। यह विडम्बना है। न्यायाधीशों ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब बचपन बचाओ आन्दोलन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एच. एस. फुल्का ने कहा कि रोजाना सैंकड़ों बच्चे लापता हो रहे हैं। इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही न्यायाधीशों को सूचित किया गया कि न्यायिक आदेश के बावजूद अरुणाचल प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के मुख्य सचिव न्यायालय में हाजिर नहीं हैं। मुख्य सचिवों के इस रवैए पर न्यायाधीशों ने नाराजगी व्यक्त की। न्यायालय ने गुमशुदा बच्चों की स्थिति के सम्बंध में पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को तलब किया था, लेकिन इनमें से सिर्फ गोवा और ओडीसा के ही मुख्य सचिव न्यायालय में मौजूद थे। गैर सरकारी संगठन ने याचिका में आरोप लगाया है कि 2008 से 2010 के दौरान देश में एक लाख 70 हजार से अधिक बच्चे लापता हो गए, जिनमें से अधिकांश बच्चों का देह व्यापार और बाल मजदूरी के लिए अपहरण किया गया। राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया कि इस अवधि में देश में 392 जिलों में 1,17,480 बच्चे लापता हुए और इनमें से 41546 बच्चों का पता लगाना शेष है। दिल्ली सरकार द्वारा स्थिति रिपोर्ट पेश नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए न्यायाधीशों ने कहा कि आप अपनी नींद से क्यों नहीं जागते? आप इस मामले में क्यों पेश हो रहे हैं? न्यायालय ने कहा कि इस मामले में केन्द्र की ओर से अतिरिक्त सालिसीटर जनरल ए एस चंडियोक सहित दो-दो वकील मौजूद हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उनमें तालमेल ही नहीं हैं। न्यायालय ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से इस मामले में प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने के साथ ही आज की सुनवाई समाप्त कर दी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:51 PM
रंगदारी मांगने के आरोपी पूर्व डीआईजी निलंबित

पटना। बिहार में सीवान जिले के एक शराब व्यवसायी से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोपी सारण प्रक्षेत्र के पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आलोक कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने आलोक कुमार के निलंबन की पुष्टि की। कुमार को स्वार्थ के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने, अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल काम करने, कर्तव्य पालन में लापरवाही और भ्रष्ट आचरण के आरोप में निलंबित किया गया है। बीते 20 जनवरी को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक (बजट) अनुपमा एस. निलेकर ने आलोक कुमार के खिलाफ एक शराब व्यवसायी टुन्नाजी पांडेय द्वारा की गई शिकायत के बारे में जानकारी दी थी। पांडेय ने आलोक कुमार पर 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस मुख्यालय ने कुमार के खिलाफ लगे आरोपों की जांच पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार से कराई थी। बाद में पुलिस मुख्यालय ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी थी, जिसमें कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की गई थी। आलोक कुमार 1997 बैच के जम्मू कश्मीर कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वह पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी रह चुके थे। आलोक कुमार को सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी पद से हटाने के बाद पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया था और पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया था। बिहार पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है। बीते दिनों शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बाबूराम पर एक युवक की बर्बर प्रताड़ना के आरोप लगे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बाबूराम को पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया गया था।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 10:52 PM
विवादास्पद व्यापारी से सम्बंध पर आईपीएस अधिकारी निलंबित

तिरुवनंतपुरम। पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक एस. श्रीजीत को कथित रूप से विवादास्पद व्यापारी के. एस. रॉफ से सम्बंध रखने के कारण उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया है। रॉफ केरल के उद्योग मंत्री पी. के. कुन्हालिकुट्टी के दूर के सम्बंधी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के. एस. बालासुब्रमण्यम ने त्रिशूर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस. गोपीनाथ द्वारा की गई जांच के आधार पर श्रीजीत के निलंबन की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि श्रीजीत पर आरोप है कि उन्होंने रॉफ के खिलाफ मामला चलाने वाले मल्लपुरम के पुलिस उपाधीक्षक को रिश्वत के एक मामले में फंसाने की कोशिश की थी। साथ ही श्रीजीत ने कर्नाटक के कुडागू में एक मलयाली व्यक्ति के स्वामित्व वाली संपत्ति पर कब्जे के लिए भी रॉफ की मदद की थी।

Dark Saint Alaick
05-02-2013, 11:27 PM
‘किताबें झांकती हैं बंद अलमारी के शीशे से...’
विश्व पुस्तक मेला : नया आयाम दे रहा है ‘बुक आर्ट’

नई दिल्ली। ‘किताबें झांकती हैं बंद अलमारी के शीशे से, बड़ी हसरत से तकती हैं, महीनों अब मुलाकात नहीं होती....’ पुस्तकों की इस बेबसी पर गुलजार की कलम की कसक को विश्व पुस्तक मेले में कलाकारों ने एक नए अंदाज में पेश करने की खूबसूरत कोशिश की है। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और कॉलेज आॅफ आर्ट दिल्ली की इस अद्भुत पेशकश में किताबों की कला के जरिए कलाकारों की आठ कलाकृतियां आने वाले पुस्तक प्रेमियों को नई अनुभूति देती है। एनबीटी के निदेशक एम.ए. सिकंदर ने बताया कि यह पहला मौका है, जब विश्व पुस्तक मेला द्विवार्षिक से वार्षिक हो रहा है और ऐसे वक्त में हमने ‘बुक आर्ट’ को पेश किया है। इसमें छह नवोदित कलाकारों की कुल आठ कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। ‘बुक आर्ट इंस्टालेशन’ के तहत सुगधा गौर, सरोज कुमार दास, दलजीत सिंह, रिंकू चौहान, राहुल गौतम और अभिजीत सैकिया ने कड़ी मेहनत करके आठ कलाकृतियां बनाई। इन्हें तैयार करने में करीब दो महीने का वक्त लगा। शब्दों की गहराई दिखाता ‘लाइट आफ लाइफ’, विचार की अभिव्यक्ति का प्रतीक ‘द आइडिया बल्ब’, अज्ञानता से ज्ञान तक सफर ‘द एवरग्रीन पॉड’, ज्ञान का पिटारा ‘द इमेजिनेटिव स्कूल बैग’, हमारी वृद्धि की रक्षक ‘द गार्डियन नेस्ट’, ब्रह्मांड के अनोखेपन को दर्शाता ‘द विज्डम माइन’, गरीबों की रात्रि पाठशाला ‘द नाइट स्कूल’ और अतिथि देश का स्वागत करता ‘एफिल टॉवर’ के अलावा कुछ गमलों में उगे किताबों के पुष्प भी इन कलाकृतियों में शामिल हैं। एनबीटी के रिसर्च एंड इनोवेशन प्रकोष्ठ के प्रभारी कुमार विक्रम ने बताया कि सोल, फ्रेंकफर्ट, लंदन और बोलोग्ना सहित सभी प्रमुख पुस्तक मेले में ‘बुुक आर्ट इंस्टालेशन’ प्रमुख हिस्सा होता है। इसके अलावा न्यूयार्क में ‘बुक आर्ट’ पर अलग से प्रदर्शनी भी होती है। उन्होंने बताया कि वह लोग इस विचार को लेकर दिल्ली कॉलेज आॅफ आर्ट के प्राचार्य एसएन लाहड़ी के पास करीब दो महीने पहले गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने चुनिंदा छात्रों को लेकर एक टीम गठित की, जिसने इसे साकार रूप दिया। कुमार ने कहा कि वह इसे केवल एक पंक्ति में ‘नए विचार की प्रस्तुति और युवा कलाकारों को प्रोत्साहन’ में प्रस्तुत करना चाहेंगे। कुमार ने दावा किया कि कई लोगों ने उनके पास आकर ‘बुक आर्ट इंस्टालेशन’ की तारीफ की और कहा कि यदि उन्हें पता होता तो वह भी उनकी मदद करने में खुशी का अनुभव करते।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:39 AM
गुजरात में ‘पेड न्यूज’ के 400 से ज्यादा मामलों की तस्दीक

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान ‘पेड न्यूज’ के 400 से ज्यादा पुष्ट मामलों का पता लगाया है। चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां बताया कि आयोग ने ‘पेड न्यूज’ के कम से कम 414 मामले पाए हैं और आरोपी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाने वाली है। आरोपी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में वह खर्च भी शामिल किया जाएगा जो उन्होंने पैसे देकर अपने पक्ष में खबरें छपवाने के लिए किया। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों (एमसीएमसी) की जांच में पता चला कि पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पेड न्यूज के कुल 414 पुष्ट मामले पाए गए। चुनाव आयोग ने जिला एवं राज्य स्तर पर ऐसे मामलों का पता लगाने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों का गठन किया था। राज्य के चुनाव अधिकारियों ने इन मामलों पर क्या कार्रवाई की है उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आयोग की ओर से गुजरात में गठित विभिन्न मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों ने ‘पेड न्यूज’ के रूप में चिह्नित करीब 500 मामलों में नोटिस जारी किया था। सूत्रों ने कहा कि बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने पहले ही यह कबूल कर लिया है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में खबरें छपवाने के लिए उन्होंने पैसे दिए और ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। विज्ञापन बताए बिना ‘पेड न्यूज’ प्रकाशित या प्रसारित करने वाले मीडिया संगठनों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) को पत्र लिखेगा। ‘पेड न्यूज’ के खिलाफ अपनी तरह की पहली कार्रवाई में आयोग ने 20 अक्टूबर 2011 को उत्तर प्रदेश के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमलेश यादव को अयोग्य करार दे दिया था। अमलेश पर आरोप था कि उन्होंने साल 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मीडिया संगठनों को मोटी रकम देकर अपने पक्ष में खबरें छपवाईं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:41 AM
1971 में मानवता के खिलाफ अपराध के लिए जमात नेता को आजीवन कारावास

ढाका। कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी के एक शीर्ष नेता को 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ आजादी के संषर्घ के दौरान ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के लिए विशेष बांग्लादेशी ट्रिब्यूनल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश अब्दुल हसन ने बताया कि जमात नेता अब्दुल कादिर मुल्ला अब आजीवन कारावास की सजा काटेंगे। उनके खिलाफ सुनाए गए फैसले के अनुसार सुनवाई में उन पर लगे छह में से पांच आरोप सिद्ध हो चुके हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया। फैसले के ठीक बाद जमात कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई भिडंत में कई लोग घायल हो गए। ट्रिब्यूनल ने तीन सप्ताह पहले ही अबुल कलाम को मौत की सजा सुनाई थी जो एक निजी चैनल पर इस्लाम कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा था। उसे जमात ए इस्लामी से निष्कासित किया गया था। मुल्ला को 13 जुलाई 2010 को उनकी पार्टी के अन्य नेता मोहम्मद कमरुज्जमान के साथ 1971 में मानवता के खिलाफ अंजाम देने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर के सामने से गिरफ्तार किया गया था। ट्रिब्यूनल ने 28 मई 2012 को उन्हें अभ्यारोपित किया था जिनमें निहत्थे नागरिकों पर हमला करवाने में भूमिका का अपराध शामिल था। अटॉर्नी जनरल महबूबे आलम ने फैसले के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस मामले में मुल्ला को फांसी की सजा होगी। यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब जेआई ने देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है और वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान का पक्ष लेने के लिए अपने शीर्ष सात नेताओं के खिलाफ युद्ध अपराधों को लेकर चल रही सुनवाई रोकने की मांग की । फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभियोजन पक्ष तथा वर्ष 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले लोगों ने कहा कि इसने उन्हें निराश किया है क्योंकि मुल्ला के खिलाफ हत्या के आरोप थे और कई ऐसे साक्ष्य थे जिससे पता चलता है कि उसने स्वयं हत्याओं में हिस्सा लिया । कानून मंत्री शफीक अहमद ने कहा कि यह अभियोजकों को फैसला लेना है कि वे सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष अपीलीय खंड में इस फैसले की समीक्षा और सम्बंधित दस्तावेजों के समीक्षा के लिए इसे चुनौती दे । उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एक मंत्री होने के नाते इस समय मैं फैसले पर इससे ज्यादा नहीं कह सकता। इस बीच कानूनी मामलों के राज्य मंत्री कमरूल इस्लाम चौधरी ने कहा कि इस फैसले ने ‘देश को निराश किया है (और यह वह फैसला नहीं है जिसकी देश अपेक्षा कर रहा था) । उधर अधिकारियों ने देशव्यापी सुरक्षा एलर्ट जारी किया है जबकि जेआई के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका और कई अन्य शहरों में कई वाहनों को जला दिया है और बसों पर हमला किया है। ढाका के पुलिस आयुक्त बेनजीर अहमद ने इससे पहले संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस किसी राजनीतिक दल की दुश्मन नहीं है, वे शांतिपूर्ण तरीके से रैलियां कर सकते हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख सहयोगी जेआई ने कल रात मुल्ला के खिलाफ फैसला आने पर अनिश्चितकालीन समय के लिए आम हड़ताल की धमकी दी थी ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:42 AM
हथियारों की संस्कृति पर ओबामा ने कहा : अब समय है कुछ करने का

वाशिंगटन । अपनी चिरपरिचत शैली में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हथियारों की संस्कृति और गोलीबारी की विध्वंसक घटनाओं के सम्बंध में कहा है कि अब ‘कुछ करने का समय’ आ गया है। गोलीबारी की इन घटनाओं में बच्चों समेत बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं। मिनिपोलिस में कल एक बैठक को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि हमें हर बात पर हां में हां मिलाने की जरूरत नहीं है। अब कुछ करने का समय आ गया है। आज का मेरा मुख्य संदेश यही है। और हम से हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी है। उन्होंने एक सप्ताह पहले कहा था कि उन्होंने मामलों की पृष्ठभूमि की पड़ताल करने, स्कूलों को यदि जरूरत हो तो उन्हें अधिक अधिकारी मुहैया कराने और बीमारी रोकथाम केंद्र को हिंसा के कारणों का पता लगाने को कहा था। ओबामा ने तर्क दिया, लेकिन अब समय आ गया है कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर एक निर्णय लेना चाहिए। राष्ट्रपति ने कहा कि हमें कदम उठाने चाहिए। हमें सेना की शैली के हथियारों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस पर कांग्रेस में मत विभाजन की जरूरत है। क्योंकि युद्ध के हथियारों की हमारे शहरों, स्कूलों में जरूरत नहीं है ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:42 AM
‘पाक ने ड्रोन हमले रोकने को कहा लेकिन कोई कदम नहीं उठाया’

वाशिंगटन। ड्रोन हमलों को लेकर वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच एक आपसी समझ का इशारा करते हुए एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार ने अब सार्वजनिक रूप से अमेरिका से ड्रोन हमले रोकने को कहा है लेकिन इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक विदेश सम्बंध परिषद में कल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शोधार्थी मिकाह जेन्को ने कहा कि दअसल अमेरिका ने जब भी ड्रोन हमलों के लिए हवाई क्षेत्र को खोलने को कहा तो पाकिस्तान सरकार लगातार हवाई क्षेत्र को हमलों के लिए तैयार कराती रही । जेन्को ने इस सप्ताह के अंत में नए सीआईए निदेशक की नियुक्ति की कांग्रेस द्वारा पुष्टि किए जाने से पूर्व यह बात कही। जेन्को ने कहा कि हालांकि पाकिस्तानी अब हमलों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन अमेरिका उन्हें अग्रिम तौर पर बताता रहा है कि ड्रोन विमान किन इलाकों में उड़ान भरेंगे । और उसके बाद पाकिस्तान ऐसे हवाई क्षेत्रों में अपना कोई विमान नहीं रखता था और उसे खाली करा देता था। उन्होंंने कहा कि इसलिए वो देश जहां भी ये हमले हुए , उन्हें पता होता है कि ऐसा होने जा रहा है। फर्क अब केवल इतना है कि पाकिस्तान में सरकार ने अमेरिका से इन्हें रोकने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया है। जेन्को ने कहा कि ‘उदाहरण के लिए पाकिस्तानी सेना कल अमेरिकी ड्रोन को हमला करके गिरा सकती है यदि वह ऐसा करना चाहे तो। इसलिए पाकिस्तान सरकार ने ड्रोन हमलों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन वे बार बार अपील करते रहे ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:43 AM
12,000 साल पुरानी रॉक पेंटिंग्स खोजी
ऐतिहासिक गुफाओं में है पुरानी रॉक पेंटिंग्स

नागपुर। भारतीय पुरातत्व सर्वे (एएसआई) ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बैतूल के समीप सतपुड़ा की पहाड़ियों पर 12 हजार साल पुरानी रॉक पेन्टिंग्स वाली ऐतिहासिक गुफाएं खोजी हैं। पुरातत्वविदों के एक दल ने ताप्ती पूर्णा घाटी के सीमाई शहर में गवीलगढ़ हिल्स में सतपुड़ा की पहाड़ियों पर खोज के दौरान प्राचीन रॉक पेन्टिंग्स देखीं। इस खोज से यह पता चलता है कि विदर्भ और उसके आसपास के क्षेत्र में हमारे अतीत की कला धरोहरें हैं। एएसआई के अधिकारियों ने बताया कि सतपुड़ा की पहाड़ियों पर करीब 71 नई पत्थर की गुफाएं मिली हैं जिनमें चित्रकारी और दीवारों पर नक्काशी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में ही भोपाल के समीप भीमबेटका में ऐसी ही गुफाओं को विश्व विरासत स्थल का दर्जा दिया गया है। सतपुड़ा की पहाड़ियों पर इन गुफाओं की खोज एएसआई की नागपुर स्थित प्रागैतिहासिक एवं खुदाई शाखा ने की। सतपुड़ा की पहाड़ियों के दूरस्थ इलाकों की खोज और दस्तावेजीकरण के दौरान दल को ये गुफाएं मिलीं। एएसआई का दल विदर्भ क्षेत्र में अमरावती जिले के मोरशी से करीब 25 किमी दूर चिंचोली गवली गांव में ठहरा है। दल ने 200 से अधिक गुफाएं भी खोजी हैं। इन गुफाओं में किसी तरह की कोई साजसज्जा नहीं है। दिसंबर 2012 से खोज कार्य में जुटा यह दल अब तक 89 गुफाएं खोज चुका है। दल की प्रमुख और एएसआई की नागपुर स्थित प्रागैतिहासिक एवं खुदाई शाखा की अधीक्षक पुरातत्वविद नन्दिनी भट्टाचार्य साहू ने बताया कि पत्थरों की गुफाओं की दीवारों, छत और फर्श पर चित्रकारी है और कहीं कहीं खुदाई कर लाल, सफेद, काले और हरे रंग से साज-सज्जा की गई है। जो चित्रकारी की गई है वह मनुष्य, पशु, पक्षी, पेड़ तथा अन्य आकृतियों की है। साहू ने बताया कि चित्रकारी वाली ये गुफाएं करीब 40 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैली हैं। उन्होंने कहा कि कई गुफाओं में मानवीय हस्तक्षेप भी पाया गया। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो इन गुफाओं को नुकसान पहुंच सकता है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:44 AM
शैक्षिक भागीदारी के विकास के लिए आए हैं अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन। भारत को उसके सामुदायिक कालेजों के विकास में मदद देने का उद्देश्य लेकर एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भारत की यात्रा पर हैं ताकि दोनों देशों के बीच शैक्षिक भागीदारी को मजबूत किया जा सके । विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय में पब्लिक डिप्लोमेसी तारा सोनेनसाइन की आज से शुरू हो रही तीन दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के लोगों के बीच सम्बंधों की व्यापकता और गहराई विशेषकर मजबूत शैक्षिक भागीदारी पर जोर दिया जाएगा। नई दिल्ली में तारा छह और सात फरवरी को शिक्षा पर एक सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी जहां पर वह सामुदायिक कालेजों और कौशल विकास शिक्षा के विकास पर अपने विचार रखेंगी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में 12 सामुदायिक कालेजों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:45 AM
यरुशलम में नमाज पढ़ना चाहते हैं अहमेदीनेजाद

बेरूत। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमेदीनेजाद इस सप्ताह मिस्र में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी जाने की भी इच्छा व्यक्त की है। अहमेदीनेजाद ने अल मायादीन न्यूज चैनल से बातचीत में ये उद्गार व्यक्त किए। उनसे पूछा गया था कि क्या वह अगले सप्ताह काहिरा यात्रा के दौरान या फिर जून में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले गाजा की यात्रा करना चाहेंगे। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी इच्छा इससे भी बड़ी है। मैं फिलीस्तीन की पूर्ण आजादी के बाद यरुशलम में नमाज पढ़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अगर वे इसकी इजाजत दें तो मैं गाजा जाकर लोगों से मिलना चाहता हूं। हालांकि अहमेदीनेजाद ने यह नहीं बताया कि उन्हें गाजा जाने के लिए किसकी इजाजत की जरूरत है। ईरान इजरायल को मान्यता नहीं देता है। गाजा की ओर जाने वाले रास्ते पर मिस्र का नियंत्रण है और पिछले छह महीनों के दौरान कतर और मलेशिया के नेता मिस्र के अधिकार वाले क्षेत्र से गाजा का दौरा कर चुके हैं। अहमेदीनेजाद का अगले सप्ताह काहिरा में इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। वह 1979 में ईरान में हुई इस्लामी क्रांति के बाद काहिरा का दौरा करने वाले ईरान के पहले राष्ट्रपति होंगे। ईरानी क्रांति के बाद मध्यपूर्व के इन दो सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:46 AM
ग्रामीण भारत की झलक है ‘सर्वे आफ रूरल इंडिया’ में

नई दिल्ली। वर्ष 1975 में जब वैज्ञानिक डॉ एन शेषगिरी ने ‘नेशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर’ (एनआईसी) की स्थापना की थी तब शायद उन्होंने सोचा भी नहीं रहा होगा कि जानकारी हासिल करने की उनकी उत्सुकता इतनी बढ़ती जाएगी कि एक दिन वह ग्रामीण भारत की झलक शब्दों में बांध कर पेश कर देंगे। डॉ शेषगिरी के दस साल के अनुसंधान और अध्ययन का नतीजा ‘सर्वे आफ रूरल इंडिया’ के रूप में सामने आया। अपनी तरह की इस अनूठी पुस्तक में ग्रामीण भारत के एकीकृत विकास की गाथा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में प्रशासन और विकास के लिए ‘सामुदायिक विकास ब्लॉक’ बिल्कुल अलग होता है जिसका प्रशासन ब्लॉक डवलपमेंट आफिसर के हाथ में होता है। एक-एक ब्लॉक में ग्रामीण स्तर की स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों के तौर पर कई-कई ग्राम पंचायतें होती हैं। किताब में ग्राम पंचायतों को आधार बना कर ग्रामीण भारत को देखने की कोशिश की गई है। डॉ शेषगिरी ने कहा कि देश भर में करीब 6311 सामुदायिक विकास ब्लॉक हैं, लगभग 240,561 ग्राम पंचायतें हैं और जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि करीब 72.2 फीसदी आबादी 638,588 गांवों में रहती है। आजादी के बाद सड़कें बनीं और जहां जहां यह सुविधा गई, विकास होता गया। लेकिन गांवों में आज भी समग्र विकास नहीं हो पाया है। वर्ष 2005 में पद्मभूषण से सम्मानित किए जा चुके डॉ शेषगिरी ने कहा कि गांवों में पेयजल संकट, चिकित्सा सुविधाओं, शिक्षा सम्बंधी अवसंरचनाओं, बुनियादी सुविधाओं का अभाव आज भी है। अगर इन गांवों का विकास हो जाए तो बहुत बड़ी मुश्किल हल हो जाएगी। कुल 52 किलोग्राम वजन की यह किताब 27 खंडों में है जिसमें नक्शों और रंगीन रेखाचित्रों के माध्यम से भी ग्राम पंचायतों और समुदाय के गहन अध्ययन तथा आंकड़ों को पेश किया गया है। किताब का प्रकाशन ज्ञान बुक्स ने किया है। डीवीडी के जरिए सभी 27 खंडों को ई बुक के तौर पर भी पेश किया गया है। किताब की कीमत 90,000 रुपए है। भारत में पहले देशव्यापी कंप्यूटर नेटवर्क ‘एनआईसीएनईटी’ की स्थापना करने वाले डॉ शेषगिरी वर्ष 1966 से 1971 तक ‘टाटा इन्स्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च’ में वैज्ञानिक रहे। 1975 में उन्होंने ‘नेशनल इन्फर्मेटिक्स सेंटर’ (एनआईसी) की स्थापना की और वर्ष 2000 तक इसके महानिदेशक रहे। वर्ष 1993 से योजना आयोग के विशेष सचिव रहे डॉ शेषगिरी वर्तमान में सीएसआईआर के सीएमएमएसीएस में एमाइरेट्स साइन्टिस्ट हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:46 AM
ओबामा ने बुलाया भारतीय-अमेरिकी समुदाय को

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो भारतीय अमेरिकियों, दीपक भार्गव और दीपा अय्यर सहित प्रगतिशील और लेबर नेताओं के एक समूह को अपने आव्रजन सुधारों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इन नेताओं से ओबामा यह भी चर्चा करेंगे कि आव्रजन सुधारों को किस तरह उनके व्यापक आर्थिक एजेंडा के अनुरूप बनाया जाए। भार्गव ‘सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज’ से और दीपा अय्यर ‘साउथ एशियन अमेरिकन्स लीडिंग टुगेदर’ (एसएएएलटी) से हैं। इन दोनों सहित देश भर से ओबामा ने कुल 16 प्रगतिशील और लेबर नेताओं को बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने कहा ‘आव्रजन सुधारों, इन्हें अपने व्यापक आर्थिक एजेंडा के अनुरूप बनाने और राजकोषीय घाटा कम करने में संतुलन के प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर बाहरी नेताओं के साथ बातचीत जारी रखने की राष्ट्रपति की कोशिश के तहत यह पहल की जा रही है।’ संवाददाताओं से व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि इस सप्ताह ओबामा और उनकी टीम समग्र आव्रजन सुधारों के महत्व पर जोर देगी। कार्नी ने कहा कि एक आर्थिक और सुरक्षा परिदृश्य से लाभ पर चर्चा करने के लिए प्रमुख पक्षकारों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुलाकात की जाएगी। इसके साथ ही उस ऐतिहासिक प्रगति पर भी जोर रहेगा जो देश की सीमाओं की सुरक्षा के संदर्भ में हासिल की गई है। उन्होंने कहा ‘मंगलवार को राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में लेबर नेताओं और प्रगतिशील नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा वह देश के उद्योग जगत से आए विभिन्न कार्यपालक अधिकारियों से मिलेंगे और वर्ष 2013 में पारित होने जा रहे एक द्विपक्षीय विधेयक के बारे में अपनी प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। विचारविमर्श का एक मुद्दा आव्रजन सुधारों को आर्थिक वृद्धि और प्रतिस्पर्धा के लिए राष्ट्रपति के व्यापक एजेंडा के अनुसार बनाना भी होगा।’ कल, घरेलू सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलितानो दक्षिण में मैक्सिको की सीमा के पास गर्इं और सीमाओं की सुरक्षा, कानूनी तरीके से व्यापार तथा यात्रा के प्रयासों पर राज्य के अधिकारियों और स्थानीय पक्षों के साथ चर्चा की। उनका दौरा आज जारी रहेगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:47 AM
भारत ने दिखा दिया कि वह बदलाव की मांग पर प्रतिक्रिया देता है

वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रमुख समाचार पत्र ने कहा है कि भारत ने इस बात को दिखा दिया है कि उसकी राजनीतिक व्यवस्था परितवर्तन को लेकर आवश्यक लोकप्रिय मांग पर प्रतिक्रिया देती है जिसके बारे में चीन और रूस में सोचा भी नहीं जा सकता है । अखबार ने यौन हिंसा से निपटने के लिए जरूरी संशोधनों के महत्वपूर्ण अध्यादेश की घोषणा हेतु भारत की प्रशंसा की। वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार और सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेश पर लिखे एक प्रमुख संपादकीय में कहा कि भारत ने यह दिखा दिया है कि उसकी राजनीतिक व्यवस्था बदलाव को लेकर आवश्यक लोकप्रिय मांग पर प्रतिक्रिया देती है । पोस्ट ने कहा कि यही चीज चीन के बारे में नहीं कही जा सकती है जहां दूषित भोजन, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा किए जाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को सुनने के बजाय दबा दिया गया है या रूस में जहां जमीनी स्तर पर नागरिकों के आंदोलन का सफाया करने के लिए शासन सामने आ गया है। पत्र ने इस समय बंदूकों पर नियंत्रण को लेकर चल रही बहस की ओर इशारा करते हुए कहा कि जहां तक अमेरिका की बात है तो नई दिल्ली बलात्कार मामले के दो दिन पहले सैंडी हूक इलिमेंट्री स्कूल गोलीबारी हुई थी, इस पर हमारी राजनीतिक व्यवस्था प्रतिक्रिया देगी या नहीं यह अभी देखना बाकी है ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:48 AM
डॉक्टर के वकीलों को न्यायाधीशों से सवाल करने का अधिकार

मेलबर्न । आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में अपनी तरह के पहले कानूनी मामले में भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल के वकीलों ने हत्या मामले में सुनवाई शुरू करने से पहले न्यायाधीशों से सवाल करने का अधिकार हासिल कर लिया है। केन फ्लेमिंग की अगुवाई में 62 साल के पटेल की कानूनी टीम ने न्यायाधीश मंडल कानून (ज्यूरी एक्ट) के तहत अपने मुवक्किल के खिलाफ किसी तरह की भेदभावपूर्ण भावना होने को लेकर न्यायाधीशों से सवाल करने की अनुमति की खातिर आवेदन दिया था। पटेल पर 2003 में बंडाबर्ग अस्पताल में 75 साल की मेर्विन मॉरिस की मौत का आरोप है और कल से चिकित्सक के खिलाफ ब्रिस्बेन में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी । क्राउन का आरोप है कि पटेल ने जरूरी न होने के बावजूद मॉरिस का आॅपरेशन किया जिससे मरीज की जान गई । मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, न्यायाधीश जॉर्ज फ्राइबर्ग ने आवेदन को मंजूरी दी और ऐसी संभावना है कि 12 न्यायाधीशों को पटेल के बारे में एक प्रश्नावली भरने को कहा जाएगा ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:52 AM
अमेरिकी नीतियों के विरोध का खामियाजा भुगत रहा ईरान-नोआम चोम्स्की

लंदन। प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक नोआम चोम्स्की ने कहा है कि ईरान को अमेरिकी नीतियों का समर्थन नहीं करने के कारण ही कूटनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन में प्रकाशित चोम्स्की की नई पुस्तक ‘पावर सिस्टम्स’ के अंशों में यह बात कही गई। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिरता का पक्षधर है लेकिन आपको जान लेना चाहिए कि स्थिरता के मायने हैं कि कोई भी देश अमेरिकी नीति का अनुसरण करे। हमारी विदेश नीति के जानकारों का कहना है कि ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर अपने प्रभाव में इजाफा कर उन्हें अस्थिर बना रहा है, जबकि अमेरिका किसी भी देश पर कब्जे और उन्हें बर्बाद करने की अपनी मुहिम को स्थिरता करार देता है। चोम्स्की ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश अरब जगत में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद को कुचलने के लिए इस्लामी कट्टरपंथ का समर्थन करते आए हैं। विश्व का सबसे कट्टरपंथी देश सऊदी अरब, जहां पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवाद को पालने-पोसने की मुहिम में जुटा हुआ है, वहीं अमेरिका और ब्रिटेन इसे एक बड़ा सहयोगी देश करार देते हैं। चोम्स्की ने कहा कि विश्व के कई बड़े तेल उत्पादक देश आज भी पश्चिम समर्थित तानाशाही निजामों में जकडे हुए हैं। अरब क्रांतियों ने इन क्षेत्रों में अमेरिका के प्रभुत्व को कम करने का काम किया। इराक का उदाहरण लीजिए, अमेरिका वहां आतंकवादियों को ठिकाने लगा सकता है, लेकिन उन पांच लाख लोगों का क्या जो अमेरिकी नीतियों के विरोध में अहिंसक तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं। नवंबर 2007 से स्पष्ट हो गया था कि ईराक में अमेरिका की राह सरल नहीं है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:54 AM
रिचर्ड के उजले पहलुओं पर प्रकाश डालने की मुहिम शुरू

लंदन । इंग्लैड के प्लेटाजेनेट शाही घराने के अंतिम सम्राट रिचर्ड- तृतीय के कंकाल की पहचान हो जाने के बाद अब उनके जीवन से जुड़ी उन गाथाओं को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है जिनमें उन्हें एक बर्बर शासक बताया गया है। वर्ष 1485 से बोस्वर्थ के युद्ध में रिचर्ड तृतीय की मौत के बाद उनके घराने की शाही सिंहासन से पकड़ छूट गई थी, जबकि हेनरी-सप्तम के ट्यूजोर घराने का उदय हुआ था। रिचर्ड-तृतीय के जीवन के बारे में सबसे अधिक जानकारी अंग्रेज नाटककार विलियम शेक्सपीयर के इसी नाम वाले नाटक से मिलती है। रिचर्ड की मौत के दो दशक बाद सर थामस मूर द्वारा लिखे गए वृतांत को आधार बनाकर तैयार किया गया यह नाटक रिचर्ड को ऐसे कपटी सम्राट के रूप में दिखाता है जिसने सिंहासन हथियाने के लिए अपने दो भतीजों की भी हत्या कर दी थी। सम्राट रिचर्ड की छवि में सुधार लाने के लिए वर्ष 1924 से कार्यरत ‘रिचर्ड-थर्ड सोसाइटी’ ने कहा कि हम हमेशा से ही सम्राट के जीवन का निष्पक्ष आकलन किए जाने के पक्षधर रहे हैं और हाल में हुए अनुसंधानों से हमें उनके अच्छे व्यतित्व को समझने की प्रेरणा मिलती है। रिचर्ड थर्ड सोसाइटी के अध्यक्ष फिल स्टोन ने कहा कि सर मूर ने रिचर्ड तृतीय का वृतांत उस समय लिखा जब राजसत्ता पर ट्यूजोर शासक हेनरी सप्तम का शासन था। ऐसे में उसकी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठना लाजिमी ही है क्योंकि ट्यूजोर शासकों के लिए सत्ता में बने रहने की संभावना रिचर्ड-तृतीय के चरित्र पर कीचड़ उछालकर ही संभव थी। बहुत मुमकिन है कि निष्पक्ष रूप से इतिहास का अध्ययन करने पर भी रिचर्ड हमें संत के जैसे न दिखाई दें लेकिन तब उनकी छवि किसी अपराधी के समान भी नहीं रही होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष पुरातत्वविदों को यहां के एक र्पाकिंग स्थल के नीचे पुराने ग्रे फ्रायर चर्च के अवशेष लेने के सुराग मिले थे। इसी चर्च के बारे में किवदंती थी कि यहां रिचर्ड को दफनाया गया था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:54 AM
लादेन के ठिकाने पर बनेगा मनोरंजन पार्क

पेशावर। पाकिस्तान ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के शहर ऐबटाबाद में तीन करोड़ डॉलर की लागत से एक मनोरंजन पार्क बनाने की योजना बनाई है। लादेन इसी शहर में 2011 मे अमेरिकी सेना की कार्रवाई मे मारा गया था। प्रांतीय पर्यटन राज्य मंत्री जमालुद्दीन खान ने बताया कि हिमालय की तलहटी में बसे खूबसूरत शहर ऐबटाबाद में मनोरंजन पार्क का निर्माण एक निजी कंपनी करेगी। इसमें एक चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्ट्स, एक छोटा गोल्फ कोर्स, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग की व्यवस्था होगी। इस परियोजना को पूरा होने में पांच साल लगेंगे। यह शहर वर्ष 2011 में उस समय चर्चा में आया था जब अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का यहां खात्मा किया था। अमेरिकी सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी आ गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेसियों ने लादेन को शरण दे रखी थी जबकि पाकिस्तान ने इसका खंडन किया था। लादेन ने ऐबटाबाद में एक विशाल इमारत में अपना ठिकाना बना रखा था लेकिन उसकी मौत के बाद इस इमारत को ढहा दिया गया है। एक क्षेत्रीय अधिकारी खालिद उमरजई ने कहा उन्होंने सरकार से सिफारिश की है कि उस स्थान पर स्थानीय अधिकारियों के लिए आवासीय परिसर बनाया जाए। खालिद ने कहा, ऐबटाबाद में सरकारी अधिकारियों के पास रहने के लिए मकान नहीं है। लेकिन लादेन का मकान गिराए जाने के बाद हमारे पास पर्याप्त जगह हो गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने सलाह दी है कि सरकार को लादेन के मकान वाली जगह पर पार्क बनाना चाहिए। लेकिन खालिद ने इसे खारिज करते हुए कहा कि लोग इसे ओसामा पार्क कहना शुरू कर देंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:55 AM
भारत के साथ लोक कूटनीति बहुत महत्वपूर्ण: अमेरिका

वाशिंगटन। जॉन कैरी के विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के साथ लोक कूटनीति और परस्पर जनसंपर्क द्विपक्षीय सम्बंधों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के साथ जनसंपर्क और लोक कूटनीति आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कैरी ने पदभार संभालने के बाद अभी अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क नहीं किया है। परंतु भारत के साथ सम्बंध उनके एजेंडे में काफी ऊपर है। अमेरिकी विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारी तारा सोनेशिने दोनों देशों के बीच शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने के मकसद से भारत का दौरा कर रहे हैं। नई दिल्ली में 6-7 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘मेनस्ट्रीमिंग स्किल्स इन एजुकेशन’ में तारा शामिल होंगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में 12 कम्युनिटी कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:55 AM
चीन में हेपिटाइटिस सी से 95 संक्रमित

बीजिंग। उत्तरपूर्व चीन के दोगांग शहर में एक क्लिनिक में संक्रमित सीरिंज के कारण संदिग्ध हेपिटाइटिस सी की चपेट में आए कम से कम 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निकाय स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा कि लिआओनिंग प्रांत के एक क्लिनिक में इलाज कराने वाले 120 मरीजों में बीमारी के लक्षण पाए गए और उनकी जांच की गई । उनमें से 95 रोगियों में बीमारी का संक्रमण पाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हेपिटाइटिस बी से लीवर कैंसर भी हो सकता है। शिंहूआ समाचार एजेंसी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को 28 जनवरी को सूचना मिली कि क्लिनिक में इलाज कराने वाले मरीजों में हेपिटाइटिस संक्रमण हो गया है जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 12:56 AM
सीआईए ने आतंक के खिलाफ युद्ध में आईएसआई के बंदी गृहों का किया इस्तेमाल

न्यूयॉर्क। 9 /11 आतंकी हमलों के बाद अल कायदा के खिलाफ युद्ध के दौरान सीआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के बंदी गृहों का इस्तेमाल शुरुआती हिरासत और पूछताछ के लिए किया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुत्री अमृत सिंह द्वारा तैयार रिपोर्ट में बताया गया है कि 50 से ज्यादा देशों ने अल कायदा के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की सहायता की और सहायता में अपनी जमीं पर सीआईए कैदियों और आतंकी संदिग्धों को हिरासत में लिया जाना, पूछताछ और ‘यातना’ देना शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया कि सीआईए की ओर से हिरासत में लिए गए लोगों को कराची के आईएसआई बंदी गृह में रखा गया जिसका कथित इस्तेमाल शुरुआती पूछताछ के लिए किया गया और बाद में बंदियों को अन्य जेलों को भेजा गया। बंदी गृह हालांकि आईएसआई के नियंत्रण में है लेकिन ऐसा दावा किया गया कि वहां अमेरिकी और ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों ने पूछताछ की। ओपेन सोसाइटी जस्टिस इंनिशिएटिव ने अपनी रिपोर्ट ‘ ग्लोबेलाइजिंग टार्चर - सीआईए सीक्रेट डिटेंशन एंड एक्स्ट्राआॅर्डनरी रेंडिशन’ जारी की । रिपोर्ट में बताया गया कि अल कायदा के खिलाफ अमेरिकी अभियान में 54 देशों की भागीदारी रही और इसमें 136 लोगों का ब्यौरा दिया गया है जिन्हें सीआईए ने हिरासत में रखा या उन्हें हस्तांतरित किया। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि उन्हें कब और कहां हिरासत में रखा गया। सिंह ने कहा कि उन्हें सबूत मिले हैं कि कैदियों को थाइलैंड, रोमानिया, पोलैंड और लिथुआनिया जैसे देशों में रखा गया जबकि डेनमार्क ने सीआईए हवाई अभियानों में सहायता प्रदान की। रिपोर्ट में गुप्त हिरासत और अभूतपूर्व पेशी अभियानों में रखे गए कई ज्ञात पीड़ितों का ब्यौरा है जिन्हें बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के एक देश से दूसरे देश भेजा गया । 2009 में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंक रोधी मामलों के लिए ओपेन सोसाइटी इनिशिएटिव में वरिष्ठ कानूनी अधिकारी के तौर पर शामिल होने वाली सिंह ने कहा कि इन कार्यवाहियों का नैतिक मूल्य न केवल अमेरिका ने वहन किया बल्कि उन अन्य 54 देशों ने भी वहन किया जिन्होंने उसकी सहायता की। रिपोर्ट में कहा गया कि विदेशी सरकारें भी अपनी जमीं पर बंदियों को गुप्त हिरासत, अभूतपूर्व पेशी और इन एजेंसियों की पूछताछ से सुरक्षा दिला पाने में नाकाम रहीं। रिपोर्ट में कहा गया कि ये देश सभी महादेशों में फैले हैं जिनमें अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, अजरबेजान, कनाडा, मिस्र, जर्मनी, ईरान, लीबिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, श्रीलंका और ब्रिटेन शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:04 AM
किंगफिशर को 755 करोड़ का घाटा

मुंबई। किंगफिशर एअरलाइंस को दिसंबर 12 में समाप्त तिमाही के दौरान 755.17 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इस अवधि में कंपनी ने कोई उड़ान सेवा परिचालित नहीं की। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 444.26 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में किंगफिशर ने कोई उड़ान परिचालित नहीं की। कंपनी ने अपनी पुनरुद्धार योजना और फिर से परिचालन शुरू करने की मंजूरी का प्रस्ताव डीजसीए को भेजा है। कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या ने कहा कि कंपनी को 401 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा और हवाई जहाजों की पुन: सुपुर्दगी के लिए दी जाने वाली 275 करोड़ रुपए की एकमुश्त राशि को मिलाकर इस तिमाही में कंपनी को कुल 755 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:05 AM
आरकॉम ने पेश की स्पेशल प्रिविलेज

नई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने आज आपूर्ति शृंखला कंपनी मार्टजैक एक्सचेंज के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आनलाइन खरीदारी सेवा ‘स्पेशल प्रिविलेज’ शुरू की है। आरकॉम के अध्यक्ष (सेवा) अनुराग पराशर ने एक बयान में कहा कि यह हमारा अपने ग्राहकों के लिए नए साल का तोहफा है। हमें भरोसा है कि स्पेशल प्रिविलेज आरकॉम के ग्राहकों को बिल्कुल नया अनुभव देगा। इस सेवा में आम घरेलू जरूरतों से लेकर विलासिता से जुड़े 15 हजार उत्पादन शामिल होंगे। ग्राहक रोजमर्रा की जरूरत के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सहित अन्य चीजें खरीद सकेंगे। रिलायंस के ग्राहक देश के 500 से अधिक शहरों में कुरियर के जरिए ये उत्पाद प्राप्त भी कर सकेंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:06 AM
लक्ष्य को पाने के प्रयास और तेज करें : चिदंबरम
राजस्व अधिकारियों को कर संग्रह प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट में तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्व अधिकारियों को अपने कर संग्रह प्रयासों में तेजी लाने को कहा है। चिदंबरम ने कहा कि यह साल अर्थव्यवस्था विशेषकर राजस्व संग्रह के लिहाज से एक मुश्किल साल रहा, क्योंकि इस दौरान कम आयात हुआ और विनिर्माण गतिविधियों में भी नरमी रही। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि कर अधिकारियों को 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के बाकी बचे सप्ताहों में भरसक प्रयास करते हुए बजट लक्ष्य हासिल करना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि सीमा एवं उत्पाद शुल्क अधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए। वित्त वर्ष खत्म होने में अब भी सात सप्ताह बचे हैं। इसलिए उन्हें जहां तक संभव हो सके, लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष करों से 5.05 लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा है। अप्रत्यक्ष कर में उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क एवं सेवाकर शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कर संग्रहकर्ताओं के लिए एक कठिन वर्ष रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि सरकार ने बजट में अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य रखा है। बीते वित्त वर्ष के प्रथम आठ महीनों में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2.50 लाख करोड़ रुपए था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:07 AM
एयरटेल ने कारगिल में की सेवा की शुरूआत

जम्मू। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कारगिल में अपनी सेवा शुरू करने की आज घोषणा की और कहा कि उसका मोबाइल नेटवर्क अब जम्मू कश्मीर के सभी जिलों में उपलब्ध है। भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सर्विसेज ग्रुप) जगबीर सिंह ने एक बयान में कहा कि हम कारगिल में नेटवर्क स्थापित कर खुशी महसूस कर रहे हैं क्योंकि इससे यहां के लोग और पर्यटक अपने परिजनों से जुड़े रह सकेंगे। कारगिल में एयरटेल की सेवा शुरू होने के साथ ही एयरटेल ऐसी पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गई है जिसके जम्मू और कश्मीर के सभी जिलों में नेटवर्क होगा।
एयरसेल का आईसीआईसीआई, वीजा से समझौता : मोबाइल फोन सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरसेल ने देशभर में अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेंवाओं की पेशकश करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक और धन हस्तांतरण समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी वीजा के साथ समझौता किया है। एयरसेल के प्रमुख (मोबाइल बैंकिंग) जियोफ किंग ने यहां इस सेवा की शुरुआत की।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:08 AM
भ्रामक जानकारी देकर उत्पाद न बेचें बीमा कंपनियां : चिदंबरम

नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बीमा क्षेत्र की कमजोर वृद्धिदर पर चिंता जताते हुए बीमा कंपनियों से कहा कि वे भ्रामक और गलत जानकारी देकर उत्पाद बेचने से बचें और लोगों के लिए सरल उत्पाद (पॉलिसियां) लाएं ताकि इस क्षेत्र की वृद्धि को बल दिया जा सके। चिदंबरम गत दिवस यहां पीएनबी मेटलाइफ के नए ब्रॉण्ड का अनावरण कर रहे थे। पीएनबी ने कंपनी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। चिदंबरम ने कहा कि उनकी राय में भ्रामक जानकारी देकर उत्पाद बेचने तथा जटिल उत्पादों के कारण भारत में बीमा उद्योग लड़खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप भारत में बीमा उत्पाद बेचना चाहते हैं तो आपको सरल उत्पाद बेचने होंगे और आपको अपने एजेंटों व अधिकारियों को स्पष्ट करना होगा कि वे भ्रामक एवं गलत जानकारी देकर बीमा उत्पाद नहीं बेचें। चिदंबरम ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे कम बीमा वाले देशों में से है। यहां सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के समक्ष बीमा उपलब्धता मात्रा चार प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यदि आप दो दिशा-निर्देशों को याद रख सकते हैं (सरल बीमा उत्पाद और भ्रामक जानकारी देकर बिक्री नहीं करना) तो आने वाले कुछ सालों में ही बीमा कारोबार में काफी वृद्धि होगी। चिदंबरम ने कहा कि बीमा कंपनियां ऐसे बीमा उत्पाद लेकर आगे आएं जिन्हें लोग समझ सके।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:09 AM
ओआईएल में 1,800 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने सार्वजनिक क्षेत्र की आॅयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) में की गई 6 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश में 60 प्रतिशत हिस्सा पा लिया। उन्होंने भारत की दूसरी सबसे बड़ी उत्खनन कंपनी में करीब 1,800 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओआईएल शेयर आवंटन का 60 प्रतिशत हिस्सा एफआईआई को दिया गया और शेष 40 प्रतिशत म्यूचुअल फंडों, बैंकों, एचएनआई, बीमा कंपनियों और खुदरा निवेशकों को आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ओआईएल द्वारा की गई बिक्री की पेशकश (ओएफएस) पहली ऐसी पेशकश रही, जिसमें छोटे निवेशकों को भी शेयर आवंटित किए गए। इससे पूर्व में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हुई हिस्सेदारी बिक्री में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इतनी रुचि नहीं दिखाई थी जितनी कि उन्होंने ओआईएल में दिखाई और उनकी ओर से अधिकतम बोली 527 रुपए प्रति शेयर के भाव पर आई जो 510 रुपए के नीलामी मूल्य से 3.33 प्रतिशत अधिक है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:09 AM
डियाजियो की खुली पेशकश को सेबी की हरी झंडी

नई दिल्ली। वैश्विक कंपनी डियाजिओ विजय माल्या प्रवर्तित यूबी समूह की यूनाइटेड स्पिरिट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ी है। डियाजिओ को यूनाइटेड स्पिरिट्स में आम शेयरधारकों की 26 प्रतिशत इक्विटी के लिए खुली पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई। विजय माल्या की अगुवाई वाले यूबी समूह की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड में 53.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के सौदे के तहत डियाजियो ने कंपनी में गैर प्रवर्तक शेयरधारकों से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,441 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की है। पिछले साल नौ नवंबर को इस सौदे की घोषणा के तुरंत बाद खुली पेशकश की गई थी जिसे अब सेबी द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है। शेयर बाजार नियामक ने कई तरह के स्पष्टीकरण मांगे थे और इसके बाद नियामक के समक्ष कंपनी द्वारा कई प्रस्तुतियां दी गर्इं। इस सौदे को अभी भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) से हरी झंडी मिलनी बाकी है। हालांकि, सम्बंधित पक्षों (डियाजियो व यूबी समूह की फर्मों) ने सीसीआई द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण पर अपनी प्रस्तुतियां दे दी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेबी ने खुली पेशकश पर अपना अंतिम नजरिया 31 जनवरी को पेश किया जोकि पेशकश और संपूर्ण रूप से सौदे के लिए आवश्यक है। इसकी सूचना डियाजियो, यूनाइटेड स्पिरिट्स और मर्चेंट बैंकर जेएम फाइनेंशियल को दे दी गई है। इससे पहले, सेबी ने प्रस्तावित पेशकश के कुछ निश्चित प्रावधानों मसलन, शेयरों के तरजीही आवंटन पर आपत्ति जताई थी क्योंकि उसे लगा था कि सौदे के मौजूदा नियमों के तहत अल्पांश शेयरधारक घाटे में रहेंगे। हालांकि, नियामक को संतुष्ट करने और साथ ही सौदे को मंजूरी दिलाने के लिए प्रावधानों में कुछ संशोधन किए गए।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:10 AM
ईपीएफओ कोष प्रबंधन में एसबीआई शीर्ष पर

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कोष को प्रबंधित करने के मामले में एचएसबीसी एएमसी तथा रिलायंस कैपिटल एएमएल समेत निजी क्षेत्र के अपने समकक्षों को पीछे छोड़ दिया है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल द्वारा वित्तीय प्रदर्शन रिपोर्ट के अनुसार एक नवंबर 11 से 30 सितंबर 12 तक ईपीएफओ फंड के प्रबंधन के मामले में स्टेट बैंक को 100 में से 99.79 अंक मिले। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज प्राइमरी डीलरशिप लि. को 99.75 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। रिलायंस कैपिटल एएमएल को 99.58 अंक तथा एचएसबीसी एएमसी को 99.51 अंक के साथ क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान मिला है। ईपीएफओ ने अपने कोष प्रबंधकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए दिसंबर10 में क्रिसिल को नियुक्त किया था। क्रिसिल ने चारों कोष प्रबंधकों के प्रदर्शन का आकलन रिटर्न, संपत्ति गुणवत्ता तथा औसत परिपक्वता समेत व्यापक मानदंडों के आधार पर किया। रिटर्न के लिए भारांश 85 प्रतिशत दिया गया, वहीं संपत्ति गुणवत्ता तथा औसत परिपक्वता के लिए यह भारांश क्रमश: 10 और 5 प्रतिशत था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:11 AM
कृषि मंत्रालय ने 12वीं योजना में किया प्रस्ताव
स्वयंसेवी समूहों, किसान सहकारिताओं को दी जाएगी वित्तीय मदद

नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय ने 12वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किसानों की कृषि उपकरणों तक पहुंच सुलभ कराने के लिए कृषि उपकरणों का बैंक स्थापित किए जाने का प्रस्ताव किया है। यह व्यवस्था छोटे एवं सीमांत किसानों को तथा उन स्थानों पर जहां श्रमबल की कमी है, के लिए की जाएगी। एक सरकारी बयान में गत दिवस यह बात कही गई। सरकारी बयान में कहा गया है कि बारहवीं योजनावधि के लिए एक समर्पित कृषि मशीनीकरण उप योजना का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें छोटे और सीमांत किसानों के लिए महंगे कृषि उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुझाई गई है। इस विशेष परियोजना के तहत भारत में कृषि उपकरणों का बैंक स्थापित करने को प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए स्वयंसेवी समूहों अथवा किसान सहकारिताओं को वित्तीय मदद देते हुए ऐसे महंगे कृषि उपकरणों का बैंक स्थापित किया जाएगा। क्योंकि उच्च प्रौद्योगिकी वाले और अधिक उत्पादकता सुनिश्चित करने वाले कृषि उपकरणों की लागत काफी अधिक है और इन उपकरणों का अकेले किसान द्वारा खरीदा जाना मुश्किल होता है। बयान में कहा गया है कि इस उप मिशन के महत्वपूर्ण तत्वों में प्रशिक्षण, परीक्षण और प्रदर्शन के जरिए कृषि मशीनीकरण का प्रोत्साहन और सुदृढीकरण करना है। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम के तहत चुनिंदा गांवों में उपयुक्त कृषि मशीनों के शुरुआत के जरिए ग्रामीण स्तर पर कृषि उत्पादकता बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही पूर्वी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों में छोटे एवं सीमांत किसानों को उपयुक्त कृषि उपकरण का स्वामित्व दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:11 AM
कोल इंडिया ने किया र्इंधन आपूर्ति करार

कोल इंडिया लि. ने तीन बिजली कंपनियों के साथ र्इंधन आपूर्ति करार (एफएसए) किया है। ये कंपनियां हैं मैथान पावर, रोजा पावर सप्लाई और आधुनिक पावर एंड नैचुरल रिसोर्सेज। आठ अन्य कंपनियों के मामले में करार अभी होना है। कोल इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक उसने इन तीन कंपनियों के अलावा 54 बिजली कंपनियों के साथ र्इंधन आपूर्ति करार किया है। बयान में कहा गया है कि ग्यारह में से शेष आठ कंपनियों ने इसके लिए पात्रता पूरी कर ली है, लेकिन उनके साथ अभी तक एफएसए नहीं हुआ है। हालांकि इन 8 में से दो कंपनियां के साथ सहमति ज्ञापन हो चुका है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:13 AM
यूरो कप से आगे निकला एचआईएल

नई दिल्ली। पहली हॉकी इंडिया लीग ने मीडिया कवरेज के मामले में जबर्दस्त कामयाबी हासिल की है और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को कहा कि पहले दो सप्ताह में दो करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोगों ने इसका प्रसारण देखा। यह आंकड़ें भारत में यूएफा यूरो 2012 के आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं। चैनल के अनुसार यूएफा यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप 2012 को भारत में दो करोड़ सात लाख लोगों ने देखा। वहीं हाकी इंडिया लीग को सिर्फ दो सप्ताह में दो करोड़ 27 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं। हॉकी इंडिया लीग 83 देशों में प्रसारित की जा रही है। विश्व सीरीज हॉकी को दूसरे सप्ताह के अंत में एक करोड़ 24 लाख लोगों ने देखा था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:13 AM
स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक

वांगारेई (न्यूजीलैंड)। जोस बटलर के अर्द्धशतक के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक से इंग्लैंड ने अपने दो महीने के टूर से पहले टी-20 अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड एकादश पर 46 रन की आसान जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने ट्वेंटी-20 मैच में टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें जोस बटलर नाबाद 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और इयोन मोर्गन ने नाबाद 48 रन बनाए। टूर के लिए टी-20 कप्तान ब्रॉड ने फिर न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों एंडी एलिस, इयान बटलर और मैट हेनरी को लगातार गेंदों पर आउट किया। न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:14 AM
मैं कुछ विशेष करना चाहता हूं: हरभजन

मुम्बई। आफ स्पिनर हरभजन सिंह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट शृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्होंने ईरानी कप मैच को इसके लिए सबसे बड़ा मौका करार किया। यह 32 वर्षीय गेंदबाज शेष भारत टीम का हिस्सा हैं, जो रणजी ट्रॉफी चैम्पियन मुम्बई से भिड़ेगी। हरभजन ने कहा कि वह इस महीने के अंत में शुरू होने वाली आस्ट्रेलियाई शृंखला के लिए चुने जाने के मद्देनजर कुछ विशेष करना चाहते हैं। उन्होंने यहां कहा कि अगर मैं अच्छा करूंगा तो मेरे पास भारतीय टीम में वापसी करने का मौका है और आस्ट्रेलियाई टीम भी आ रही है, इसलिए शृंखला शुरू होने से पहले यह मेरे लिए यह बड़ा मैच होगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:14 AM
सचिन से मदद लेंगे नायर

मुम्बई। घायल अजीत आगरकर की गैरमौजूदगी में मुम्बई की कप्तानी कर रहे अभिषेक नायर ने कहा कि वह शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप के मैच में सचिन तेंदुलकर जैसे सीनियर खिलाड़ी से कप्तानी के टिप्स लेंगे। नायर ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा। पहली बार मैं सीनियर स्तर पर मुम्बई की कप्तानी करूंगा। यह बड़ी चुनौती है, लेकिन सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे मेरी मदद के लिए हैं । उनकी मदद से मेरा काम आसान हो जाएगा। मुझे इसमें मजा आएगा। इससे दबाव बढ़ेगा, लेकिन साथियों की मदद से हम इस मैच को रोमांचक बनाएंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:15 AM
ध्यान खींचना चाहेंगे युवा
रणजी चैम्पियन मुम्बई और शेष भारत के मध्य ईरानी ट्रॉफी मैच आज से

मुम्बई। मुम्बई और शेष भारत एकादश के बीच बुधवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय ईरानी कप क्रिकेट मैच के जरिए भारतीय टीम से बाहर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे। वनडे टीम से बाहर वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली शेष भारत एकादश कागजों पर मजबूत टीम है। इस टीम में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी हैं जो फिटनेस या खराब फॉर्म या दोनों कारणों से टीम से बाहर हैं। टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय भी हैं जो सहवाग के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। विजय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला में तीसरे सलामी बल्लेबाज थे, जिन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिली। वहीं शिखर धवन अच्छे प्रदर्शन के जरिए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं जो खराब फॉर्म में चल रहे हैं। चेन्नई में 22 फरवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में सहवाग का खेलना तय है, लिहाजा वह अच्छी पारी खेलकर लय में लौटना चाहेंगे। घायल अजीत आगरकर की गैर मौजूदगी में मुम्बई की कप्तानी अभिषेक नायर करेंगे । वसीम जाफर घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा खेलते रहे हैं। आखिरी बार वह भारत के लिए टेस्ट कानपुर में पांच साल पहले खेले थे। मुम्बई के सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की शृंखला के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना गया था। सुरेश रैना और मनोज तिवारी शेष भारत टीम में हैं जबकि रोहित शर्मा मुम्बई की टीम में हैं। रणजी ट्रॉफी में 40वीं खिताबी जीत में मुम्बई टीम का हिस्सा रहे सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले फार्म में लौटने का एक और मौका मिलेगा। हरभजन और श्रीसंत की गेंदबाजी पर सभी की नजरें होंगी। दोनों भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं।

मुम्बई : अभिषेक नायर (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वसीम जाफर, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, धवल कुलकर्णी, कौस्तुभ पवार, हिकेन शाह, आदित्य तारे, अंकित चव्हाण, जावेद खान, शरदुल ठाकुर, विशाल दाभोलकर।

शेष भारत एकादश : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा, ईश्वर पांडे, अभिमन्यु मिथुन, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी और जलज सक्सेना।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:17 AM
हीरो होंडा विश्व लीग का दूसरा दौर
भारतीय हॉकी टीम घोषित, संदीप को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को 18 से 24 फरवरी तक यहां होने वाले हीरो होंडा विश्व लीग के दूसरे दौर के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है। हॉकी इंडिया लीग में अब तक 11 गोल कर चुके संदीप 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके, जिसके कप्तान सरदारा सिंह होंगे। ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ उपकप्तान होंगे। टीम में हाफ बैक गुरमेल सिंह, फॉरवर्ड एस के उथप्पा, आकाशदीप सिंह और युवराज वाल्मीकि को जगह नहीं मिली हैं। यह टूर्नामेंट 2014 में हेग में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग प्रक्रिया का हिस्सा भी है। भारतीय टीम का अभ्यास शिविर 11 फरवरी से मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर शुरू होगा। एफआईएच रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज मेजबान भारत के अलावा टूर्नामेंट में आयरलैंड (15), चीन (18), ओमान (36), बांग्लादेश (40) और फीजी ( 71) भाग ले रहे हैं। भारतीय पुरुष टीम पहला मैच 18 फरवरी को फीजी से खेलेगी। इसके बाद ओमान (20 फरवरी), आयरलैंड ( 21 फरवरी), चीन (23 फरवरी) और बांग्लादेश (24 फरवरी) से खेलना है।

टीम : गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, फुलबैक : वीआर रघुनाथ, रूपिंदर पाल सिंह, हरबीर सिंह हाफबैक : बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह, कोथाजीत सिंह, सरदारा सिंह (कप्तान), गुरजिंदर सिंह, फॉरवर्ड : दानिश मुज्तबा, नितिन थिमैया, मनदीप सिंह, मालक सिंह, एसवी सुनील, चिंगलेनसाना सिंह, धरमवीर सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:18 AM
महिला हॉकी टीम की कप्तानी ऋतुरानी को

नई दिल्ली। मिडफील्डर ऋतुरानी 18 से 24 फरवरी तक यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली हीरो हॉकी विश्व लीग के दूसरे राउंड में 18 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। पटियाला में 19 जनवरी को एनआइएस में हुए चयन ट्रॉयल के बाद मंगलवार को टीम का चयन किया गया है। हॉकी इंडिया के बयान के अनुसार चंचन देवी को टीम का उप कप्तान चुना गया। टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय महिला टीम ने पहले ही चार जनवरी से ट्रेनिंग शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया और यह टूर्नामेंट के शुरू होने तक जारी रहेगा, जो हॉलैंड के हेग में होने वाले एफआईएच महिला विश्व कप 2014 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का भी हिस्सा होगा। भारत (एफआईएच विश्व रैंकिंग 12) के अलावा छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य टीमें जापान (नौ), रूस (20), मलेशिया (22), कजाकिस्तान (33) और फिजी (59) हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:19 AM
कृष्णा पूनिया को प्रायोजित करेगा हिन्दुस्तान जिंक

नई दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कृष्णा पूनिया को वेंदाता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक अगले दो साल तक प्रायोजित करेगा। पूनिया अगले साल दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेल और स्काटलैंड के ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी। पूनिया बुधवार को उदयपुर में करार पर हस्ताक्षर करेगी। उसने कहा कि वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक मेरा प्रायोजन करेगी। मुझे खुशी है कि वेदांता जैसी कम्पनियां खिलाड़ियों का प्रायोजन कर रही है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:20 AM
अमला नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

दुबई। आस्टेñलिया के रिकी पोंटिंग के बाद दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आईसीसी के बल्लेबाजों की टेस्ट और वनडे दोनों रैंकिंग में एक ही समय में शीर्ष पर रहने वाले पहले बल्लेबाज बने। अमला ने आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान पर पहले टेस्ट में 211 रन की जीत के बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आॅलराउंडरों तीनों रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने कॅरियर में दूसरी बार 900 रेटिंग अंक का बैरियर तोड़ा और वह टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार है। टेस्ट आॅलराउंडरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस शीर्ष पर हैं। स्टेन के 908 रेटिंग अंक हैं जो जुलाई 2008 में मुथैया मुरलीधरन के बाद किसी गेंदबाज के सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। मुरली ने भी 908 रेटिंग अंक हासिल किए थे। स्टेन ने पिछली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2011 में केपटाउन टेस्ट के बाद 900 रेटिंग अंक का बैरियर तोड़ा था। अमला अपने कॅरियर में पहली बार नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:21 AM
इंग्लैंड सुपर सिक्स में
महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया

मुम्बई। गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए से सुपर सिक्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जिसने मंगलवार को वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 36.4 ओवर में 101 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद 35 ओवर में चार विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसके तीन मैचों में चार अंक रहे। वेस्टइंडीज को अब अपना भविष्य जानने के लिए मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही और उसने आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी छह विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज डेनियेले वाट ने 80 गेंदों में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए। उसने एरेन ब्रिंडल के साथ पारी की शुरुआत की, क्योंकि कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। स्कोर जब 79 रन था तब इन दोनों के साथ सारा टेलर और लीडिया ग्रीनवे भी पवेलियन लौट गई थी। हीदर नाइट (18) और जेनिफर गन (चार) ने हालांकि कोई और विकेट गंवाए बिना लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले आनिया श्रुबसोले और एरान ब्रिंडल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गत चैम्पियन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 101 रन पर आउट कर दिया। पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 209 रन से हराया था। एक समय पर वेस्टइंडीज पर अपने न्यूनतम वनडे स्कोर 41 रन के भीतर सिमटने का खतरा था। बाद में के नाइट (33) और शेन डाली (नाबाद 30) के बीच 114 गेंदों में 68 रन की साझेदारी के कारण इसे टाला जा सका। इस साझेदारी के टूटने के बाद वेस्टइंडीज ने आखिरी चार विकेट 12 रन के भीतर गंवा दिए । एरान ब्रिंडल ने 12 गेंदों में तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने छह रन देकर दो और श्रुबसोले ने 21 रन देकर चार विकेट लिए। श्रुबसोले ने पहले छह ओवर के स्पैल के आठ रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिये सिर्फ खब्बू बल्लेबाज के नाइट और आठवें नंबर की बल्लेबाज शेन डाली ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज के छह विकेट 31 रन पर गिर चुके थे। सातवें विकेट के लिए के नाइट और डाली ने साझेदारी की। टेलर खराब शॉट खेलकर आउट हुई।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:21 AM
आस्ट्रेलिया की जीत की हैट्रिक

कटक। ओपनर मैग लैनिंग (112) के शानदार शतक और उनकी दूसरे विकेट के लिए जैस कैमरन (82) के साथ 182 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 70 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पराजित कर ग्रुप बी में जीत की हैट्रिक के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैड पहले ही दो-दो मैच जीतकर सुपर सिक्स में अपना स्थान पक्का कर चुके थे और यह मुकाबला ग्रुप में चोटी की टीम का स्थान तय करने के लिए था। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 227 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया ने 38.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 228 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:22 AM
द. अफ्रीका ने किया पाक को बाहर

कटक। मारिजेन कैप (नाबाद 102) के शानदार शतक और अपनी गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को ग्रुप बी के करो या मरो के मुकाबले में 126 रन के बडेþ अंतर से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण में जगह बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को 29.4 ओवर में 81 रन पर लुढ़काकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए सुपरसिक्स में स्थान बनाया। दक्षिण अफ्रीका की जीत में कैप के शतक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होने 150 गेंदों में 11 चौको की मदद से नाबाद 102 रन बनाए।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:24 AM
कीमत में क्रिकेटरों से मीलों पीछे रह गए हॉकी खिलाड़ी
आईपीएल के मुकाबले बहुत सस्ते बिके हॉकी इंडिया लीग के खिलाड़ी

नई दिल्ली। हीरो हॉकी इंडिया लीग ने निस्संदेह राष्ट्रीय खेल हॉकी में नई जान फूंकने का काम किया है और हॉकी खिलाड़ियों को नया जोश एवं उम्मीद दी है, लेकिन इन खिलाड़ियों को यह बात जरूर कचोटती होगी कि नीलामी के दौरान लगी कीमत के मामले में वह इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेटरों से बहुत पीछे है। बोली के लिहाज से आईपीएल और एचआईएल खिलाड़ियों के बीच बड़ी खाई को इस तरह से मापा जा सकता है कि भारतीय कप्तान और देश के सबसे बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी सरदारा सिंह को भले ही एचआईएल में सबसे अधिक कीमत मिली, लेकिन आईपीएल की नीलामी मे कुल 37 क्रिकेटरों को खरीदा गया, जिनमें से 28 खिलाड़ियों को सरदारा से अधिक राशि मिली जबकि केवल नौ खिलाड़ियों को ही उनसे कम रकम मिली। दिल्ली वेवराइडर्स ने सरदारा को 42 लाख 49 हजार रुपए की बोली लगाकर खरीदा। उनके बाद वीआर रघुनाथ को उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने 41 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा। हॉलैड के फारवर्ड टेन डी नूयेर के लिए यूपी ने ही 35 लाख 93 हजार रुपए की बोली लगाई, लेकिन आइकल खिलाड़ी होने के कारण उन्हें रघुनाथ से 15 प्रतिशत अधिक राशि मिली। जर्मनी के कप्तान मोरिस फुत्से को रांची राइनोन ने 41 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा जबकि विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार और आइकन खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के जेमी ड्वायेर के लिए मात्र 32 लाख 66 हजार रुपए की बोली लगी। उन्हें पंजाब की टीम ने खरीदा। देश के अनुभवी खिलाड़ी और आइकन प्लेयर संदीप सिंह के लिए मुम्बई ने मात्र 15 लाख 13 हजार रुपए की बोली लगाई जबकि भरत छेत्री को किसी टीम ने खरीदा ही नहीं। दूसरी ओर आईपीएल की बात करे तो मुम्बई इंडियन्स ने इसके छठे संस्करण के लिए नीलामी में आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पांच करोड़ तीस लाख रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा। सरदारा सिंह जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार वहीं मैक्सवेल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी मात्र नौ वनडे मैच खेले हैं और वह उदीयमान खिलाड़ियो में गिने जाते हैं। आईपीएल की नीलामी के दौरान भारतीयों में सबसे अधिक बोली आलराउंडर अभिषेक नायर के लिए लगी। पुणे ने अभिषेक पर तीन करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाई। अनुभव के लिहाज से वह भी सरदारा से कहीं पीछे है। अभिषेक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मात्र तीन वनडे खेले है। हालांकि घरेलू मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। आस्ट्रेलियाई आलरांउडर मैक्सवेल के बाद श्रीलंका के अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस को पुणे वारियर्स ने तीन करोड़ 85 हजार रुपए में खरीदा। पुणे ने ही आस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन को तीन करोड़ 70 हजार रुपए में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने श्रीलंका के तेज गेदबाज तिषारा परेरा पर तीन करोड़ 50 लाख रुपए की राशि लगाई। देश का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी है, लेकिन अपने लगातार खराब प्रदर्शन के कारण वह अपना पुराना गौरव खो चुका है। एचआईएल हॉकी खिलाड़ियों में नया जोश भरने और देश मे हॉकी प्रशंसकों के मन में नई उम्मीद जगाने का अच्छा प्रयास है, लेकिन यदि खिलाड़ियों को आईपीएल क्रिकेटरों के बराबर कीमत और ग्लैमर हासिल करना है तो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन मे सुधार करना होगा । विश्व में भारतीय हॉकी को उसका खोया स्थान वापस दिलाने का एकमात्र और अचूक रास्ता यही है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:26 AM
भारत भिड़ेगा फलस्तीन से

कोच्चि। एएफसी चैलेंज कप क्वालीफायर के लिए एक महीने से भी कम समय बचा है और भारतीय टीम खिलाड़ियों की तैयारियों को ध्यान में रखकर बुधवार को यहां फलस्तीन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच खेलेगी। कोच विम कोवरमैन्स ने मैच के लिए अपनी 23 सदस्यीय टीम में कुछ नए और कुछ उन चेहरों को शामिल किया है जो टीम से बाहर चल रहे थे। वह दो से छह मार्च तक म्यामां की राजधानी यांगोन में होने वाले एएफसी चैलेंज कप ग्रुप-ए क्वालीफायर के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना चाहते हैं। हॉलैंड के कोवरमैन्स ने गुरजिंदर कुमार, राजू गायकवाड़, लालकमल भौमिक, सुशील कुमार को टीम में वापस बुलाया है जबकि सी के विनीत और अराता इजुमी राष्ट्रीय टीम में पहली बार शामिल हुए हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:26 AM
आईपीएल-6 के लिए जीवंत पिच तैयार करें : बीसीसीआई

चेन्नई। बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी आयोजन स्थलों के क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इस लुभावनी लीग के छठे सत्र में घरेलू टीमों के अनुकूल पिच बनाने के सम्बंधित फे्रंचाइजियों के दबाव के आगे नहीं झुके। विभिन्न राज्य संघों के सदस्यों और उनके क्यूरेटरों की बीसीसीआई के आला अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया। राज्य इकाई के एक सदस्य ने कहा कि क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे जीवंत विकेट तैयार करें और फे्रंचाइजी के किसी आग्रह को नहीं सुनें। फे्रंचाइजी मालिकों को भी कह दिया गया है कि वह अपने पसंद का विकेट तैयार करने वाले के लिए क्यूरेटर पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएं। उन्होंने कहा कि क्यूरेटर या फे्रंचाइजी को पिच से सम्बंधित मुद्दों पर मीडिया से बात करने की स्वीकृति नहीं होगी। बैठक के दौरान बीसीसीआई ने साथ ही फैसला किया कि राजस्थान की खेल परिषद और राजस्थान क्रिकेट संघ के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल छह के किसी मैच का आयोजन नहीं होगा। इसकी जगह राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचों का आयोजन अहमदाबाद के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम और राजकोट के नवनिर्मित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में किया जाएगा। बैठक के दौरान मुम्बई क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से कहा कि वह दिशानिर्देश दे कि आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अलावा डग आउट में कौन बैठ सकता है या कौन मैदान में प्रवेश कर सकता है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:27 AM
टीम इंडिया को उसकी जमीन पर देंगे मात : वार्नर

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ने अपने देश के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि जिस तरह इंग्लैड ने भारत को उसी की जमीन पर मात दी थी, उससे प्रेरणा लेते हुए आस्ट्रेलियाई टीम भी आगामी भारत दौरे में फतह हासिल करेगी। वार्नर ने कहा कि इंग्लैड की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 2-1 की जीत से हम भी प्रेरणा हासिल करेंगे। भारत को उसी के मैदान में हराना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन इंग्लैड ने अपनी जीत से दूसरी टीमों के लिए भारत में जीतने की राह बनाई है। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि हम भारत में अपनी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैड के प्रदर्शन को दोहराने का हर संभव प्रयास करेंगे। इंग्लैड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली जीत ने हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ाया है, जिससे साफ है कि टीम इंडिया को उसके मैदान पर हराया जा सकता है। आस्ट्रेलिया को भारत में 22 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:28 AM
वापसी के लिए वाटसन को प्रतिस्पर्द्धा से जूझना होगा : क्लार्क

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला के लिए शेन वाटसन की टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल होगी, क्योंकि उन्हें कई खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना होगा। सोमवार रात एलेन बॉर्डर मेडल समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुने गए वाटसन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। चोट के कारण वह एक महीने तक बाहर थे। क्लार्क ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना उतना आसान होता है। यह अच्छे प्रदर्शन की बात है। शेन ने तीनों प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने उससे कहा कि यदि वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो वह खिलाड़ियों के बड़े पूल का हिस्सा बन जाएगा। बल्लेबाजों का पूल हरफनमौलाओं के पूल से काफी बड़ा है। शेन को पता है कि यदि वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है तो दुनिया के आला खिलाड़ियों के समकक्ष है। एक टीम के रूप में हमारा मकसद उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:29 AM
आईसीसी सीईओ ने बीसीसीआई की तारीफ की

कटक। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने महिला विश्व कप के सफल आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड, मुम्बई क्रिकेट संघ और ओड़िशा क्रिकेट संघ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम बीसीसीआई, एमसीए और ओसीए के आभारी हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को निर्धारित समय पर कराया। ऐन मौके पर टूर्नामेंट अन्यत्र स्थानांतरित करना हमारे लिए आसान नहीं होता। यहां आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप-बी का मैच देखने आए रिचर्डसन ने कहा कि हम हमेशा से चाहते थे कि महिला विश्व कप भारत में ही हो। हम स्थानीय क्रिकेट संघों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे साथ मिलकर इसे संभव बनाया।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:29 AM
कश्मीरी रॉक बैंड को बॉलीवुड से न्यौता

श्रीनगर। कश्मीर की तीन लड़कियों द्वारा बनाए गए इस एक मात्र रॉक बैंड को अपने ही राज्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इनका साथ देने के लिए अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आगे आई है। भारत के प्रसिद्ध बैंड पैंटाग्राम के प्रमुख गायक रहे विशाल ने इन लड़कियों को प्रस्ताव दिया है कि वो उनके मुंबई आने-जाने और रहने की सारी व्यवस्था के साथ ही उनके एल्बम की रिकॉर्डिंग से लेकर रिलीज और प्रमोशन तक का खर्चा वहन करने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने के बाद इन लड़कियों ने संगीत से तौबा करने की बात कही है, लेकिन संगीतकार विशाल डडलानी ने इस बैंड के फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘कृपया कुछ सनकियों के डर के कारण संगीत बनाना बंद मत करो, अपनी प्रतिभा के संरक्षक होने की हैसियत से ये हमारा कर्त्तव्य है कि हम लोगों तक पहुंचे और मनुष्य की आत्मा से जुड़े गीत गाएं।’
युवतियों में खौफ : ये किसी भी नए कलाकार, ख़ासकर युवतियों के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है, लेकिन बैंड की लड़कियां फिलहाल बहुत घबराई हुई हैं। बैंड की मुख्य गायिका नोमा ने कहा है कि वो इस प्रस्ताव के बारे में जþरा सा भी नहीं सोचने वाली।
विरोध और फतवा : दरअसल प्रगाश बैंड के लिए मुश्किलें तब खड़ी हो गई जब उन्होंने पिछले साल दिसंबर में श्रीनगर में हुए एक संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद बैंड के फेसबुक पन्ने पर कई अभद्र टिप्पणियां की गई जिसका लड़कियों ने काफी बहादुरी से सामना किया, लेकिन बाद में कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती बशीरुद्दीन अहमद ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 01:31 AM
धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रॉकबैंड को फेसबुक पर गालियां एवं धमकियां देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रगाश बैंड के फेसबुक पेज पर घृणा फैलाने वाले संदेश डालने के सिलसिले में राजबाग थाने में आईटी अधिनियम की धारा 66ए और आरपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने साइबर अपराध शाखा के विशेषज्ञों की मदद से कम से कम छह ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर ली है।
समर्थन के मुद्दे पर अलगावादी बंटे : रॉकबैंड पर विवाद ने जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों का आपसी मतभेद सामने ला दिया है। दुख्तरान-ए-मिल्लत ने (बैंड की) लड़कियों को सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी है, जबकि मुस्लिम ख्वातीन मरकज (एमकेएम) ने उनके गायन के खिलाफ फतवे एवं उनके जाति निष्कासन की धमकी को अवांछनीय करार दिया।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:25 AM
अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी के थुंगन को आय से अधिक संपत्ति के 14 साल पुराने मामले में आरोप मुक्त करने के निचली अदालत के फैसले को निरस्त करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ आरोप तय करने और मामले पर तेजी से सुनवाई करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सुनील गौर ने आरोप तय करने के लिए आरोपी को 14 फरवरी को निचली अदालत के समक्ष उपस्थित होने को कहा। अदालत ने कहा, ‘निश्चित तौर पर प्रतिवादी-आरोपी (थुंगन) को इस मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए मामला बनता है।’ अदालत ने कहा, ‘इस मामले के रिकॉर्ड तत्काल निचली अदालत को भेजे जाएं और अधिवक्ता के जरिए पक्षों को निर्देश दिया जाता है कि वे 14 फरवरी को निचली अदालत के समक्ष उपस्थित हों।’ उसने निचली अदालत को निर्देश दिया कि वह सर्वाधिक जल्द की तारीख देकर तेजी से मामले की सुनवाई करें। उच्च न्यायालय ने सीबीआई की याचिका को मंजूर करने के बाद फैसला सुनाया। सीबीआई ने 1998 के मामले में निचली अदालत द्वारा कांग्रेस नेता को आरोप मुक्त करने के फैसले को चुनौती दी थी।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:32 AM
तापी परियोजना पर गुरूवार को विचार करेगा कैबिनेट

नई दिल्ली। बहुप्रचारित तापी गैस पाइपलाइन परियोजना के चार प्रवर्तक देशों ने इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना के कार्यान्वयन के लिए विशेष कंपनी बनाने का फैसला किया है। इन चार प्रवर्तक देशों में तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व भारत (तापी) इस विशेष कंपनी तापी लिमिटेड में 50 लाख डालर (प्रत्येक) लगाएंगे। भारत की ओर से गेल इंडिया इसमें शामिल होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल इस पर विचार कर सकता है। मंत्रिमंडल विशेष कंपनी मे गेल के शामिल होने पर भी विचार करेगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:34 AM
अहमदीनेजाद और मुरसी ने सीरिया संकट पर चर्चा की

काहिरा। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अपने मिस्र के दौरे पर आज सीरिया संकट पर चर्चा की और काहिरा के साथ रिश्तों को सुधारने के उपायों पर जोर दिया। अहमदीनेजदाद मिश्र के दौरे पर हैं। काहिरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिस्र के राष्ट्रपति मुहम्मद मुरसी ने अहमदीनेजाद का स्वागत किया। ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार कोई ईरानी राष्ट्रपति मिस्र के दौरे पर है। अपने तीन दिन के मिस्र प्रवास के दौरान अहमदीनेजाद 6-7 फरवरी को आर्गनाइजेशन आॅफ इस्लामिक कांफ्रेंस की शिखर बैठक में शामिल होंगे। मिस्र के सरकारी मीडिया का कहना है कि मुरसी और अहमदीनेजाद ने रिश्तों को सुधारने के उपायों और सीरिया संकट का बिना सैन्य दखल के समाधान निकालने को लेकर चर्चा की। काहिरा पहुंचने से पहले अहमदीनेजाद ने कहा, ‘मैं ईरान और मिस्र के बीच सहयोग का रास्ता बनाने का प्रयास करूंगा।’

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:38 AM
करारी शिकस्त के साथ भारत बाहर, श्रीलंका सुपर सिक्स में

कटक। श्रीलंका ने बल्लेबाजों के धमाल के बाद गेंदबाजों के कमाल से भारत को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच में आज यहां 138 रन से रौंदकर सुपर सिक्स में जगह बनाई, जबकि मेजबान टीम को बाहर कर दिया। श्रीलंका ने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय 42.2 ओवर में 144 रन पर ढेर हो गई। चमानी सेनेवीरात्ना ने 10 जबकि शशिकला श्रीवरदेने ने 20 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले श्रीलंका की ओर से दीपिका रासंगिका ने सर्वाधिक 84 रन बनाए जबकि इशानी कौशल्या ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 31 गेंद में नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों के अलावा श्रीवरदेने (59) और यशोदा मेंडिस (55) ने भी अर्धशतक जड़े। श्रीलंका की टीम इस तरह तीन मैचों में दो जीत से चार अंक जुटाकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। भारत हार के बावजूद सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर सकता था लेकिन इसके लिए उसे 251 या इससे अधिक रन की दरकार थी। भारत के इस स्कोर तक नहीं पहुंचने के कारण वेस्टइंडीज ने बेहतर नेट रन रेट के कारण अगले दौर में जगह बनाई। भारत और वेस्टइंडीज दोनों के तीन मैचों में बराबर दो अंक रहे। वेस्टइंडीज का नेट रन रेट प्लस 0.276 जबकि भारत का माइनस 4.433 रहा। भारत को सातवें-आठवें स्थान के प्ले आफ में अब सात फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में पाकिस्तान का सामना करना है। भारत की ओर से रीमा मल्होत्रा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी और झूलन गोस्वामी ने 22-22, जबकि कप्तान मिताली राज ने 20 रन का योगदान दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज पदमिनी राउत (05) का विकेट गंवा दिया जिन्हें कौशल्या ने पगबाधा आउट किया। कामिनी और मिताली ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। उदेशिका प्रबोधिनी ने मिताली को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत कौर खाता खोले बिना ही सेनेवीरात्ना का शिकार बनीं जिससे भारत का स्कोर 13वें ओवर में 38 रन पर तीन विकेट हो गया। श्रीपाली वीराकोडी ने इसके बाद कामिनी जबकि इनोका रानावीरा ने कारू जैन :08: की पारी का अंत किया। रीमा और झूलन ने छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। संदामली डोलावट्टे ने झूलन को आउट करके भारत को छठा झटका दिया जब भारत का स्कोर 106 रन था। अमिता शर्मा (01) और एकता बिष्ट (01) अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक सकी, जबकि रीमा भी रन आउट हो गईं। सेनेवीरात्ना ने शुभलक्ष्मी शर्मा (04) को पवेलियन भेजकर भारत की पारी का अंत किया। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने वाली कौशल्या ने एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। भारत की ओर से पूर्व कप्तान झूलन सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 63 रन देकर तीन विकेट चटकाए। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने पहले ओवर में ही सी. अटापट्टू (04) का विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज झूलन ने उन्हें पहली स्लिप में मिताली के हाथों कैच कराया। मेंडिस और रसांगिका ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 140 गेंद में 117 रन की साझेदारी की। अमिता शर्मा ने मेंडिस को मिड आन पर गौहर सुल्ताना के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। मेंडिस ने अपनी पारी में आठ चौके मारे। रसांगिका ने कप्तान श्रीवरदेने के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन बटोरे। मिताली ने झूलन की गेंद पर रसांगिता का कैच लपका जिन्होंने 109 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे। श्रीवरदेने और कौशल्या ने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 58 रन जोड़े। कप्तान 47वें ओवर में रन आउट हुई। उन्होंने 67 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:39 AM
राहुल अब राज्यों के नेताओं की सुनेंगे

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ तीन दिन की पहली औपचारिक परिचर्चा में विचारों के स्वतंत्र और उन्मुक्त आदान प्रदान के बाद अब राहुल गांधी जल्द ही राज्य स्तर के नेताओं के साथ इसी तरह की बातचीत करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की मुलाकात आयोजित करने का फैसला तो किया गया है, लेकिन इसका ब्यौरा अभी तैयार नहीं किया गया। एआईसीसी के तीन दिवसीय परिसंवाद के अंतिम दिन राहुल गांधी ने राज्य स्तर के नेताओं की बात सुनने में दिलचस्पी दिखाई। राहुल को करीब एक पखवाड़ा पहले जयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में कांग्रेस में नंबर दो का नेता बनाया गया था। जर्नादन द्विवेदी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा है कि वह राज्य स्तर पर भी इसी तरह की बैठकें आयोजित करना चाहते हैं और अगर संभव हो तो जिला और ब्लॉक स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बात भी सुनना चाहेंगे हैं। इस बारे में जैसे ही जब भी कोई कार्यक्रम तय किया जाएगा, आपको सूचित किया जाएगा।’ ऐसी संभावना है कि इस वर्ष जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां के नेताओं से राहुल गांधी सबसे पहले मिलेंगे। इस वर्ष दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। अभी यह तय नहीं है कि राहुल गांधी इन नेताओं के साथ उनके राज्यों में ही मिलेंगे या उन्हें राहुल से मिलने के लिए दिल्ली आने को कहा जाएगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:41 AM
टूजी मामला: गवाहों के तौर पर मंत्रियों को संभवत: नहीं बुलाएगी जेपीसी

नई दिल्ली। टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गवाहों के तौर पर मंत्रियों को संभवत: नहीं बुलाएगी क्योंकि समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने आज कहा कि गवाहों को बुलाने की प्रक्रिया अगले हफ्ते खत्म हो जाएगी और इसके बाद पूरा ध्यान मसौदा रिपोर्ट लिखने पर केंद्रित हो जाएगा। चाको ने कहा कि सीबीआई से 12 फरवरी तक समिति के समक्ष अपनी जांच पूरी करने के लिए कहा गया है। उन्होने कहा कि जेपीसी अब तक जुटाए गए साक्ष्यों की पृष्टि करने के लिए दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर का बयान भी सुनेगी। सीबीआई के प्रमुख रंजीत सिन्हा के साथ ही एजेंसी के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी समिति के समक्ष अपनी बात रखेंगे। चाको ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया समाप्त करेंगे और रिपोर्ट का मसौदा तैयार करना शुरू कर देंगे।’ उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट 31 मार्च तक संसद को सौंपने की योजना है ताकि बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान इस पर चर्चा की जा सके।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:42 AM
काटजू की नजर में पाकिस्तान एक ‘फर्जी’ मुल्क

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कन्डेय काटजू ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान एक ‘फर्जी’ मुल्क है। इसका गठन ‘फर्जी द्विराष्ट्र सिद्धांत’ चलाने वाले ब्रितानी शासकों ने किया था। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अगले 15-20 सालों में भारत और पाकिस्तान फिर एकजुट हो जायेंगे तथा मजबूत, सशक्त, धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक सोच वाली सरकार सत्ता में आयेगी। उन्होंने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा एक भारतीय सैनिक का सिर काटे जाने के बाद मीडिया द्वारा युद्धोन्माद पैदा करने के प्रयासों की भर्त्सना की। काटजू ने कहा, ‘सबसे पहले तो मैं आप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान कोई देश नहीं है। यह एक फर्जी मुल्क है। इसे ब्रिटिश लोगों ने कृत्रिम रूप से बनाया था। उन्होंने फर्जी द्विराष्ट्र सिद्धांत शुरू कर बांटो एवं राज करो की नीति अपनायी थी। इस सिद्धांत के अनुसार हिन्दुओं और मुस्लिमों के दो देश होने चाहिए।’ उन्होंने यहां दिल्ली विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी में कहा, ‘और हम बेवकूफ हैं। ब्रिटेन के लोग हमें भरमाते रहे। यही कृत्रिम सत्ता (मुल्क) पाकिस्तान बनाया गया। पाकिस्तान क्या है। यह पंजाब एवं सिंध है जो दरअसल भारत का हिस्सा है।’ काटजू ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच युद्ध की बात करना राष्ट्र विरोधी है। हमारी अर्थव्यवस्था, जो पहले से ही खराब स्थिति में है, तबाह हो जायेगी। आपको यह समझना चाहिए कि युद्ध काफी महंगा साबित होता है और हम बेहद गरीब देश है। हमने तीन युद्ध लड़ें हैं। क्या युद्धों के कारण जीवन स्तर बढ गया।’ काटजू ने गरीबी, मूल्यवृद्धि, बेरोजगारी, बच्चों में कुपोषण तथा किसानों की आत्महत्या जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर फिल्मी सितारों एवं क्रिकेटरों से जुड़ी खबरों और गैर मुद्दों को जोरशोर से उठाने के लिए मीडिया की आलोचना की। उन्होंने कहा, पिछले 15 साल में ढाई लाख किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन मीडिया इसे पांच साल तक दबाये रहा। यह बात तब सामने आयी जब पी साईनाथ ने इस बारे में खबर दी। अभी तक कोई इस बारे में कोई खबर नहीं दे रहा। इसके बजाय वह खबर दे रहे हैं कि करीना का पे्रम प्रसंग किसके साथ चल रहा है या तेंदुलकर अपना 100वां शतक बना रहा है।’’ उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर का 100वां शतक बनाने से लोगों का जीवन स्तर कैसे बढ जायेगा। काटजू ने अन्ना हजारे के आंदोलन की 24घंटे कवरेज करने के लिए मीडिया की आलोचना की। उनके आंदोलन को लेकर इतना हंगामा था मानों वह सारी समस्याओं का हल कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘क्या वह आधुनिक मूसा हैं ... उनके पास कोई वैज्ञानिक विचार नहीं है। उनके पास ईमानदारी है, लेकिन वैज्ञानिक विचारों का क्या होगा। मद्यपान उन्मूलन के उनके तरीके को देखिये। मीडिया ने उनके बारे में ऐसी लहर कायम की मानो अब सारी समस्याओं का हल निकल जायेगा।’ काटजू ने मीडिया को आगाह करते हुए कहा कि वह यह तय करे कि वह लोगों की तरफ है या जन विरोधी लोगों की तरफ, क्योंकि भारत अपने इतिहास में सामंतवादी, कृषि समुदाय से आधुनिक औद्योगिक समाज के संक्रमण दौर में है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:43 AM
प्रसार भारती के परिचालन की समीक्षा करेंगे 11 अध्ययन समूह

नई दिल्ली। सैम पित्रोदा की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति ने 11 अध्ययन समूह गठित किए हैं जो सरकारी नियंत्रण वाले प्रसार भारती के परिचालन की समीक्षा करेंगे। यह समूह सामग्री, प्रस्तुति तथा वित्तपोषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी जांच करेंगे। पित्रोदा ने यहां प्रसार भारत पर विशेषज्ञ समिति की पहली बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, कार्यबल 11 विषयों पर एक श्वेत पत्र 30-60 दिन में दाखिल करेंगे। इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई है जहां लोग भी अपनी राय पेश कर सकते हैं। समिति ने जो कार्यबल गठित किए हैं उनमें से एक प्रसार भारती-सरकार के रिश्तों पर भी विचार करेगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:44 AM
अपने इस्तीफे की वजह बताएं पूर्व सॉलिसिटर जनरल : भाजपा

नई दिल्ली। भाजपा ने आज कहा कि वह सरकार से संसद में पूछेगी कि किन वजहों से देश के दूसरे सर्वोच्च विधि अधिकारी, सॉलिसिटर जनरल रोहिंटन नरीमन ने अपने पद से इस्तीफा दिया। भाजपा ने साथ ही मांग की कि नरीमन खुद ही अपनी इस कार्रवाई की वजहों के बारे में बताएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘विधि मंत्री और सॉलिसिटर जनरल के बीच अगर मतभेद थे तो कोई भी स्वाभिमानी सॉलिसिटर ऐसा ही करेगा। हम सरकार से संसद में इसके कारण पूछेंगे और उन्हें जवाब देना होगा।’ जोशी ने कहा, ‘नरीमन को खुद ही बताना चाहिए कि किस मुद्दे को लेकर उनके गहरे मतभेद थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।’ जोशी ने कहा कि ऐसा ‘दूसरी या तीसरी बार’ हुआ है, जब इस सरकार के कार्यकाल में किसी सॉलिसिटर जनरल ने इस्तीफा दे दिया हो। नरीमन, संप्रग-दो सरकार के कार्यकाल में अपने पद से इस्तीफा देने वाले दूसरे सॉलिसिटर जनरल हैं। समझा जाता है कि उन्होंने विधि मंत्री अश्विनी कुमार के साथ मतभेदों को लेकर कथित तौर पर कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले जुलाई, 2011 में सरकार द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामला लड़ने के लिए नरीमन को कहे जाने पर तत्कालीन सॉलिसिटर जनरल, गोपाल सुब्रहमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 03:44 AM
बिजली मंत्रालय और राज्यों ने बिजली की स्थिति सुधारने पर सहमति जताई

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि राज्य बिजली की खरीद के लिए निविदा आमंत्रित करेंगे, जिससे अगले छह माह में बिजली की मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा किया जा सके। देश में बिजली की स्थिति सुधारने की दिशा में यह एक कदम है। राज्यों के उर्जा मंत्रियों के साथ दिनभर चली बैठक के बाद बिजली मंत्रालय ने बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण की स्थिति सुधारने के लिए कई उपाय अपनाने पर सहमति दी। बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में हुई बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इनमें से एक प्रस्ताव यह है कि अगले छह माह में राज्य बिजली की खरीद के लिए निविदा आमंत्रित करेंगे, जिससे मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा किया जा सके। यह केस एक बोली प्रक्रिया होगी। केस एक खुली निविदा होती है जिसमें डेवलपर को ईंधन और गंतव्य के बारे में फैसला करना होता है और इस मामले में किसी अन्य डेवलपर से प्रतिद्वंद्विता करनी होती है। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारें उत्पादन तथा पारेषण ढांचे के लिए योजना बनाएंगे और वे दीर्घ या मध्यम अवधि के करारों के जरिये अपनी जरूरत की 90 फीसद बिजली की खरीद करेंगे। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों के सम्मेलन में उपभोक्ता को उचित दर पर बिजली उपलब्ध कराने के बारे में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। खासकर उन क्षेत्रों को जो ग्रिड से जुड़े नहीं हैं। राज्यों के वित्त मंत्रियों ने बिजली क्षेत्र को ईंधन की अनिश्चितता पर चिंता जताई और बिजली मंत्रालय से आग्रह किया कि वह कोयले और गैस की आपूर्ति में बढोतरी सुनिश्चित करे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:25 PM
कोयला औसत मूल्य प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने देश में कोयले के समान मूल्य के लिए इसके घरेलू व आयातित मूल्य के औसत आधार पर कीमत तय करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। समिति ने हालांकि कोयला व बिजली मंत्रालयों को प्रस्ताव का विशिष्ट ब्योरा देने को कहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मूल सिद्धांतों व मानकों को चिह्नित कर लिया गया है और अब वास्तविक संख्या पर अगले कुछ दिनों में काम किया जाएगा। (कीमतों की पूलिंग) पर सैद्धांतिक फैसला कर लिया गया है। तिवारी ने हालांकि औसत कीमत (प्राइस पूलिंग) के विशिष्ट ब्यौरे के बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:25 PM
सोमसुन्दरम डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक बने

मुंबई। स्वर्ण उद्योग के बाजार विकास के लिए काम करने वाली विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने सोमसुन्दरम पीआर को भारत में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। डब्ल्यूजीसी ने बयान में कहा कि सोमसुन्दरम मुंबई में रहेंगे जहां वह भारतीय बाजार में परिषद के कामकाज के लिए जिम्मेदार होंगे। वह लक्ष्मी विकास बैंक से डब्ल्यूजीसी में आए हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:26 PM
आर्सेलर मित्तल को 3.73 अरब डॉलर का घाटा

लक्जमबर्ग/नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल को 2012 में 3.73 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है। इसका प्रमुख कारण कंपनी के यूरोपीय कारोबार से जुड़े 4.3 अरब डॉलर को बट्टे खाते में डालना है। कंपनी को 2011 में 2.26 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि परिचालन लाभ 2012 में 30 फीसद घटकर 7.08 अरब डॉलर रहा। 2011 में कंपनी को लाभ 10.11 अरब डॉलर था। कंपनी की बिक्री भी 2012 में 10.39 फीसद घटकर 84.21 अरब डॉलर रही।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:27 PM
भारत में दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि की संभावना : गोल्डमैन
अमेरिकी निवेश बैंक ने अध्ययन रिपोर्ट में कही बात

नई दिल्ली। अमेरिका के प्रतिष्ठित निवेश बैंक गोल्डमैन साक्स का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में दीर्घकालिक रूप से औसतन सात प्रतिशत वार्षिक की दर से वृद्धि करने की शक्ति है। साथ ही, यदि आर्थिक नीतियों में हो रहे यह और सुधार तेजी से हों तो यह संभावना और भी बढ़ सकती है। गोल्डमैन ने एक रिपोर्ट में कहा कि हमारा मानना है कि फिलहाल अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दीर्घकालिक संभावना सालाना सात फीसद की है और यदि सुधार प्रक्रिया गति पकड़ती है तो इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट में 2013 में भारत की वास्तविक आर्थिक वृद्धि 6.5 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है जो 2014 में बढ़कर 7.2 फीसद और 2016 में 7.5 फीसद तक जा सकती है। भारत वैश्विक वित्तीय संकट से पहले सालाना नौ फीसद की दर से वृद्धि दर्ज कर रहा था। 2008-09 में वृद्धि घटकर 6.7 फीसद रह गई थी। गोल्डमैन सॉक्स ने हाल में हुए सुधार की पहलों की प्रशंसा की और कहा कि भारत की वृद्धि की संभावनाओं को वास्तविक रूप देने में सुधार की प्रमुख भूमिका होगी। इस निवेश बैंक के अनुसार हाल के दिनों में भारत सरकार ने खुदरा व विमानन क्षेत्र में निदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी की व्यवस्था और उदार बनाने और डीजल की कीमतों पर से नियंत्रण आंशिक तौर पर खत्म करने समेत कई सुधारवादी कदम उठाए हैं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:28 PM
विश्वास के मामले में भारतीय उपभोक्ता सबसे आगे : नील्सन

नई दिल्ली। रोजगार सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता के बावजूद 2012 की चौथी तिमाही में वैश्विक स्तर पर भारतीय उपभोक्ता सबसे ज्यादा विश्वास से भरे दिखाई दिए। नील्सन के एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। चौथी तिमाही में भारतीय उपभोक्ता का भरोसा इससे पिछली तिमाही की तुलना में दो अंक बढ़कर 121 पर पहुंच गया। नील्सन के अध्ययन में कहा गया है कि दूसरी और तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में भारतीय उपभोक्ता का भरोसा बढ़ा है। इन तिमाहियों में यह 119 अंक था। हालांकि पहली तिमाही के 123 अंक की तुलना में यह कम है। नील्सन इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष पीयूष माथुर ने कहा कि आकांक्षाओं से भरे भारतीय उपभोक्ता उन्नयन के लिए तैयार हैं। मूल्य को लेकर सतर्क उपभोक्ता थोक में खरीद कर रहे हैं। यह सर्वेक्षण 10 नवंबर से 27 नवंबर, 2012 के दौरान किया गया। इसके अनुसार 33 देशों में उपभोक्ताओं का भरोसा घटा है, जबकि 19 देशों में इसमें इजाफा हुआ है। सर्वेक्षण में एशिया प्रशांत, यूरोप, लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया, अफ्रीका तथा उत्तरी अमेरिका के 58 देशों के 29,000 उपभोक्ताओं से आॅनलाइन विचार लिए गए।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:29 PM
व्यवस्थागत नियमों में सेबी ने किया संशोधन

मुंबई। शेयर बाजार नियामक सेबी ने उन सूचीबद्ध कंपनियों के लिए नियमों में संशोधन किया है जो विलय या विखंडन के बाद अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने की योजना बना रही हैं। पिछले कुछ समय से कुछ ऐसी कंपनियां सेबी से छूट की मांग कर रही थीं जहां पर्याप्त रूप से सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है तथा मूल्यांकन को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया गया है। सेबी ने इस मामले में शेयर बाजारों की आवश्यकताओं में भी संशोधन किया है। सेबी ने गत दिवस जारी एक सकुर्लर में कहा कि इस तरह के आवेदनों पर एससीआरआर 1957 के नियम के तहत सूचीबद्धता की अनुमति देना अथवा छूट देना अल्पांश शेयरधारकों के हित में नहीं होगा। सकुर्लर में यह भी कहा गया है कि लेकिन इसके साथ ही यदि सूचीबद्धता की अनुमति अथवा छूट देने में देरी होती है अथवा इन्कार किया जाता है तो इससे अनिश्चितता बढ़ेगी और शेयरधारक मौजूदा संभावनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:29 PM
24 अरब डॉलर के सौदे में प्राइवेट लि. होगी डेल

न्यूयॉर्क। कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक, मुख्य कार्याधिकारी माइकल डेल तथा प्रौद्योगिकी निवेश कंपनी सिल्वर लेक कंपनी के सभी बाकी शेयर खरीदकर इसे निजी (प्राइवेट) कंपनी बनाएंगे। यह सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का होगा। डेल ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार क्रेता डेल के उन सभी शेयरों को खरीदेंगे जो कि फिलहाल माइकल डेल या प्रबंधन के कुछ और सदस्यों के पास नहीं हैं। समझौते के शर्तों के तहत डेल के शेयरधारक हर शेयर के लिए 13.65 डॉलर नकदी में पाएंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:30 PM
अधिक सोना खरीदने पर अनिवार्य हो पैन कार्ड
आरबीआई समिति ने की सिफारिश

मुंबई। रिजर्व बैंक की एक समिति ने सोने की मांग पर अंकुश लगाने के लिए सोने की बड़ी खरीद में आयकर पैन (स्थाई खाता संख्या) का उल्लेखन अनिवार्य बनाने की सिफारिश की है। समिति ने साथ ही सोने पर कर्ज की सुविधा सीमित करने तथा सोने पर कर्ज देने का कारोबार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाइयों (एनबीएफसी) की शाखाओं पर अंकुश लगाने जैसे कई उपायों का प्रस्ताव किया है। रिजर्व बैंक की समिति ने निश्चित सीमा से ऊपर की सोने की खरीद में भुगतान चेक से करने, सोने में निवेश को हतोत्साहित करने के लिए दूसरी बचत योजनाएं पेश किए जाने, सोने की खरीद के लिए बैंकों से ऋण पर रोक तथा सर्राफा निगम गठन के दो दशक पुरानी मांग को जैसे उपायों को भी सुझाव दिया है। समिति ने कहा कि सोने के आयात का चालू खाते के घाटे पर पड़ रहे असर को देखते हुए इसकी मांग कम करने की जरूरत है। रिजर्व बैंक खास स्थिति में बैंकों द्वारा आयात किए जाने वाले सोने की मात्रा तथा मूल्य पर सीमा लगा सकता है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:31 PM
कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा
पशु, मछली पालन को मिले योजना का 25 फीसदी धन

नई दिल्ली। कृषि मंत्री शरद पवार ने आज राज्य सरकारों से कहा है कि वे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) की 25 फीसद राशि पशुपालन और मत्स्य-पालन जैसे सहायक क्षेत्रों के लिए आवंटित करें। पवार ने यहां एक समारोह में कहा कि 11 राज्यों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में पशुपालन और मत्स्य-पालन क्षेत्र की हिस्सेदारी सिर्फ 15 फीसद या फिर इससे भी कम है। वह राज्य सरकारों से अपील करेंगे कि राज्य सरकारें इस योजना का कम से कम 25 फीसद संसाधन इन सहायक क्षेत्रों के लिए आवंटित करें। राज्य के मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि मंत्री ने कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना शुरू करने से कृषि और सम्बंधित क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हुआ है। साथ ही इसमें राज्यों को अधिक अधिकार दिए गए हैं और उन्हें संसाधनों के उपयोग में खुलापन भी मिला हुआ है। ग्यारहवीं योजना के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सभी राज्यों को जारी 27,452 करोड़ रुपए में से पशुपालन और मत्स्य-पालन क्षेत्र को सिर्फ 18.59 फीसद (5,102 करोड़ रुपए) प्राप्त हुए, जबकि लक्ष्य 25 फीसद का था। चालू वित्त वर्ष के दौरान इस योजना के लिए पशुपाल, डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए 1,165 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मंजूर की गर्इं हैं। पवार ने कहा कि कृषि से संबद्ध इन क्षेत्रों को बढ़ावा दे कर कृषि क्षेत्र की वृद्धि को चार फीसद करने की अच्छी संभावना है। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे इस योजना के तहत उपलब्ध धन का उपयोग चारे की कमी को दूर करने, मवेशियों को होने वाले रोगों की प्रभावी रोकथाम और कौशल विकास समेत अन्य प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए करें। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे पिछले साल कृषि विकास योजना के तहत शुरू हुए राष्ट्रीय प्रोटीन पूरक मिशन (एनएमपीएस) के तहत आवंटित राशि का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करें।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:32 PM
खाते में धन जमा कराने सम्बंधी सूचना को ही माना जाए उपयोग प्रमाणपत्र
सरकार ने उदार किए डीबीटी नियम

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सीधे लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में जल्द धन पहुंचाने के लिए नियमों को उदार बनाया है। वित्त मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत आने वाली योजनाएं जहां लाभार्थी के खाते में सीधे धन पहुंचाया जाता है के मामले में आधार भुगतान प्रणाली के तहत बैंक अथवा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया की तरफ से लाभार्थी के खाते में धन जमा कराने सम्बंधी सूचना को ही उपयोग प्रमाणपत्र माना जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि धन जारी करने वाले विभाग या मंत्रालय को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत सीधे धन जारी करने सम्बंधित रिकॉर्ड और खाता रखना चाहिए। सरकार ने इस साल एक जनवरी से महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कार्यक्रम शुरू किया है। यह समाज कल्याण योजना शुरुआत में 20 जिलों में शुरू की गई है। फिलहाल इसके दायरे में सात योजनाएं आएंगी। इससे दो लाख लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है। पहली फरवरी से यह कार्यक्रम 11 और जिलों में शुरू हुआ है। एक मार्च को इस योजना में 12 और जिलों को जोड़ा जाएगा। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के पहले चरण में 16 राज्यों के 43 जिले आएंगे। इसके तहत 26 समाज कल्याण की योजनाएं आएंगी, जिनका लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाया जाएगा।
बैठक में बढ़ सकता है नारियल का एमएसपी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) गुरुवार को होने वाली बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 250 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाकर 5,600 रुपए क्विंटल कर सकती है। 2012 के लिए केंद्र ने नारियल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,100 रुपए प्रति क्विंटल और सूखा नारियल (गरी) का एमएसपी 5,350 रुपए प्रति क्विंटल तय किया था। सीसीईए की प्रस्तावित बैठक में नारियल के एमएसपी से जुड़ा प्रस्ताव एजेंडा में है। कृषि मंत्रालय ने नारियल का एमएसपी 5,350, जबकि सूखा नारियल का एमएसपी 250 रुपए प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव किया है।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:34 PM
भारत-आस्ट्रिया में सामाजिक सुरक्षा सेवा समझौता

नई दिल्ली। आस्ट्रिया में काम करने वाले उन हजारों भारतीय पेशेवरों को जल्दी ही वहां सामाजिक सुरक्षा में योगदान देने से छूट मिलेगी जो भारत में इस प्रकार का भुगतान कर रहे हैं। भारत और आस्ट्रिया के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौते से यह लाभ मिलेगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच श्रम बाजार विस्तार में भी सहयोग मिलेगा। प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि तथा आस्ट्रिया के श्रम एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री रूडोल्प हंडस्टोरफेर ने गत दिवस पूर्व वियना में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत पांच साल तक की अल्प अवधि के लिए अनुबंध पर वहां गए भारतीय कर्मचारियों को आस्ट्रिया में सामाजिक सुरक्षा में कोई योगदान नहीं देना होगा।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:35 PM
सोमदेव जाग्रेब एटीपी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

क्रोएशिया। सोमदेव देववर्मन ने मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को यहां पहले दौर में जर्मनी के माइकल बेरर के मैच के बीच से हटने के कारण एटीपी जाग्रेब इंडोर टेनिस प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। सोमदेव की शुरुआत काफी खराब रही। इस भारतीय ने पहला सेट 6-0 से गंवा दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और दुनिया के 125वें नंबर के खिलाड़ी बेरर के थकान के कारण मैच से हटने तक 0-6, 7-6, 4-1 की बढ़त बना ली थी। लंबे मैच खेलने के लिए पहचाने जाने वाले सोमदेव ने मैच के दौरान गजब का जज्बा दिखाया और संघर्ष करने की अपनी क्षमता का नजारा भी पेश किया। सोमदेव इस 410200 यूरो इनामी प्रतियोगिता के अगले दौर में चौथे वरीय और दुनिया के 29वें नंबर के खिलाड़ी आस्ट्रिया के जुएर्गन मेल्जर से भिड़ेंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:35 PM
भारत ने विशेष ओलिंपिक में रिकॉर्ड 46 पदक जीते

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के पेयोंग चांग में 2013 के विशेष ओलिंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने रिकॉर्ड 46 पदक जीते हैं। मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए होने वाले इन विशेष शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 17 रजत और 16 कांस्य पदक जीते । इन खेलों में 120 देशों के 2200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खेलों में भारत ने पिछली बार से दोगुना पदक जीते हैं। इन खेलों में एलपाइन स्कीइंग, फिगर स्केटिंग, शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, फ्लोर हॉकी और फुटबॉल स्पर्द्धाएं आयोजित की गई ।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:36 PM
गिब्सन ने वेस्टइंडीज के साथ नया करार किया

सेंट जोंस। ओटिस गिब्सन अगले तीन साल तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे। उन्होंने नए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन के इंग्लिश काउंटी टीम वार्विकशायर से जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी। एशले जाइल्स के इंग्लैंड की वनडे टीम का कोच बनने के बाद हालांकि वार्विकशायर ने डगी ब्राउन को यह जिम्मा सौंपा। गिब्सन ने स्पष्ट कर दिया कि वह 2016 तक कैरेबियाई टीम से ही जुड़े रहेंगे। वह जनवरी 2010 में वेस्टइंडीज के कोच बने थे। इससे पहले वह इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच थे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:36 PM
रेस्टा चौथे सबसे तेज ड्राइवर

स्पेन। सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर पाल डि रेस्टा ने बुधवार को यहां दूसरी बार नई वीजेएम06 कार चलाई और सत्र पूर्व परीक्षण के दूसरे दिन चौथा सबसे तेज समय निकालने में सफल रहे। स्काटलैंड के इस ड्राइवर ने कुल 89 लैप पूरे किए और इस दौरान उनका सबसे तेज लैप एक मिनट 20. 343 सैकंड का रहा। डि रेस्टा ने कहा कि पूरे दिन मैंने काफी सहज महसूस किया और हम अपनी योजना को पूरा करने में सफल रहे। हमने एयरो आंकड़े इकट्ठा करने और यह समझने पर जोर दिया कि कार से सामंजस्य बैठ रहा है या नहीं।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:37 PM
बट और आसिफ स्विट्जरलैंड रवाना

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ स्पाट फिक्सिंग मामले में लगे प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपनी अपील की सुनवाई के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गए। बट ने रवाना होने से पहले कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वहां हमें न्याय मिलेगा। मैंने खेल पंचाट में अपील दायर की है जिसमें मैंने खुद को बेगुनाह बताया है। मैंने कहा है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर स्पाट फिक्सिंग मामले में 2011 में प्रतिबंध लगाया गया था।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:38 PM
शेष भारत की अच्छी शुरुआत
शतक लगाकर विजय ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए पेश किया दावा

मुम्बई। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को यहां शतक जड़कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के लिए अपना दावा मजबूत करने के साथ ही शेष भारत को रणजी ट्रॉफी चैम्पियन मुम्बई के खिलाफ ईरानी कप मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई। शेष भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 330 रन बनाए हैं। पिछले साल राजस्थान के खिलाफ शेष भारत की तरफ से दोहरा शतक जड़ने वाले विजय ने 116 रन बनाए और शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले शेष भारत की मजबूत नींव रखी। मध्यक्रम के लिए दावा पेश करने वाले मनोज तिवारी (37) और अंबाती रायुडू (51) हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कवायद में जुटे सुरेश रैना ने हालांकि अब भी एक छोर संभाल रखा है। स्टंप उखड़ने के समय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 36 रन बनाकर खेल रहा था। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान हरभजन सिंह हैं, जिन्हें अभी खाता खोलना है। वीरेंद्र सहवाग पेट की गड़बड़ी के कारण मैच में नहीं खेल पाए, जिसके कारण हरभजन को टीम की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा गया। शेष भारत की स्थिति इससे भी बेहतर होती, यदि मुम्बई की तेज गेंदबाजी के अगुआ धवल कुलकर्णी ने दिन के आखिरी क्षणों में दूसरी नई गेंद से रिद्धिमान साहा (17) को आउट नहीं किया होता। मुम्बई की तरफ से कप्तान अभिषेक नायर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अब तक 49 रन देकर दो विकेट लिए हैं। श्रदुल ठाकुर, कुलकर्णी और कामचलाऊ गेंदबाज रोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला है। नायर ने सुबह गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना देखते हुए शेष भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए, भेजा। जिसके दोनों सलामी बल्लेबाजों विजय और धवन ने मौके का अच्छा फायदा उठाया। सहवाग और गौतम गंभीर की खराब फॉर्म के कारण चयनकर्ता आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए तीन सलामी बल्लेबाज टीम में रख सकते हैं तथा विजय और धवन भी प्रबल दावेदारों में हैं। इन दोनों ने सुबह कुछ विषम परिस्थितियों का डटकर सामना करने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किए। विजय ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा उठाया, लेकिन धवन ने भी जल्द ही उनका साथ देना शुरू कर दिया। जब दोनों अच्छी तरह से शतक की तरफ बढ़ रहे थे, तब धवन की एकाग्रता भंग हुई। उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज श्रदुल ठाकुर की गेंद की लाइन में आए बिना उसे ड्राइव करना चाहा, लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समा गई।
स्कोर बोर्ड शेष भारत
रन गेंद 4 6
शिखर धवन बो ठाकुर 63 101 11 0
मुरली विजय बो नायर 116 206 17 1
तिवारी पगबधा बो नायर 37 67 7 0
रायुडू कै जाफर बो रोहित 51 83 9 0
सुरेश रैना नाबाद 36 68 4 1
साहा पगबाधा बो कुलकर्णी 17 19 4 0
हरभजन सिंह नाबाद 0 1 0 0
अतिरिक्त : 10, कुल : 90 ओवर में पांच विकेट पर 330
विकेट पतन : 1-144, 2-222, 3-231, 4-309, 5-330
गेंदबाजी: जावेद खान 14-4-41-0, कुलकर्णी 17-3-64-1, एस ठाकुर 12-1-55-1, दाभोलकर 18-2-64-0, नायर 19-9-49-2, अंकित चव्हाण 5-0-33-0, रोहित शर्मा 5-2-20-1

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:39 PM
सेमीफाइनल में दबाव तो रहेगा : सरदारा

जालंधर। हॉकी इंडिया लीग में शीर्ष पर चल रहे दिल्ली वेवराइडर्स के कप्तान सरदारा सिंह ने कहा है कि लीग में किसी भी टीम को कमजोर नहीं कहा जा सकता है और सेमीफाइनल में उनकी टीम का मुकाबला किसी से हो दबाव तो रहेगा। पंजाब वारियर्स को हराने के बाद सरदारा ने कहा कि लीग में कोई भी टीम कमजोर नहीं है। सेमीफाइनल में मुकाबला किसी भी टीम से हो। दबाव तो रहेगा, क्योंकि यह लीग मैच नहीं है यह सेमीफाइनल है जिसमें जरा सी चूक आपको बाहर कर सकती है। दोनों ही टीमें जीतना चाहती हैं ऐसे में सामना किसी भी टीम से हो, हम हल्के में नहीं ले सकते हैं। सेमीफाइनल सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले होते हैं। हमारी टीम में कुछ युवा चेहरे हैं, वह बहुत अच्छा खेल दिखा रहे हैं। लीग में हमने अपना स्वाभाविक खेल खेला है। पंजाब के खिलाफ मैच को हमने हल्के में खेला हालांकि, हमारी रणनीति पहले से तय थी और इसका परिणाम हुआ कि हम जीत गए।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:39 PM
पटौदी की स्मृति में बीसीसीआई ने शुरू किया सालाना व्याख्यान

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की स्मृति में बुधवार को सालाना व्याख्यान शुरू करने का फैसला किया। इसका उद्घाटन 20 फरवरी को चेन्नई में सुनील गावस्कर करेंगे । बीसीसीआई ने कहा कि पहला मंसूर अली खान पटौदी स्मृति व्याख्यान महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर 20 फरवरी 2013 को ताज कोरोमंडल, चेन्नई में देंगे। यह सालाना व्याख्यान भारतीय क्रिकेट सत्र का हिस्सा होगा। इसमें दुनिया भर के वक्ता इस खेल के बारे में अपनी राय रखेंगे ताकि खेल को और विकसित किया जा सके। टाइगर के नाम से मशहूर पटौदी ने 1962-62 से 1974-75 के बीच 46 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करके 2793 रन बनाए, जिसमें छह शतक शामिल थे। वह 40 टेस्ट में कप्तान रहे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:40 PM
नडाल ने जीत के साथ मनाया वापसी का जश्न

चिली। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने सात महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करते हुए मंगलवार को चिली ओपन के पुरुष युगल में पहला मैच जीत लिया। 26 वर्षीय नडाल और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार जुआन मोनाको ने फ्रेटिसेक सेरमाक और लुकास ड्लोही की दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी को 65 मिनट में 6-3, 6-2 से हरा दिया। नडाल अब एकल में अर्जेंटीना के क्वालीफायर पेंडेरिको डेल्बोनिस के खिलाफ दूसरे दौर में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। नडाल गत जून मे विंबलडन में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल के खिलाफ दूसरे दौर का मैच हारने के बाद से घुटने की चोट के कारण टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे थे। उनका पिछले वर्ष के अंत में कोर्ट पर वापसी करने की योजना थी, लेकिन बीमारी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए थे। स्पेनिश खिलाड़ी अब इस महीने लातिन अमेरिका में अपने पसंदीदा क्ले कोर्ट में तीन टूर्नामेंट खेलेंगे। चिली ओपन के बाद नडाल अगले सप्ताह ब्राजील में साओ पाउलो ओपन और फिर 25 फरवरी से अकालुल्को में मैक्सिको ओपन में हिस्सा लेंगे।

Dark Saint Alaick
06-02-2013, 11:41 PM
संदीप सिंह की फिर अनदेखी
मुज्तबा अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान

नई दिल्ली। अनुभवी फॉरवर्ड दानिश मुज्तबा को 22वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है। सीनियर ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह छह से 17 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं। हॉकी इंडिया के चयनकर्ता सैय्यद अली, मुख्य कोच माइकल नोब्स और फिजियो जेसन कोंरेथ ने सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह के साथ मिलकर 18 सदस्यीय टीम और आठ स्टैंडबॉय का चयन किया। चयन का आधार हॉकी इंडिया लीग में प्रदर्शन रहा। लीग में सर्वाधिक गोल करने के बावजूद संदीप को स्टैंडबॉय में रखा गया है। वह 18 से 24 फरवरी तक होने वाले हीरो हॉकी विश्व लीग के दूसरे दौर के लिए भी टीम में स्टैंडबॉय रखे गए हैं।

टीम : गोलकीपर : पी आर श्रीजेश , सुशांत टिर्की, फुलबैक : रूपिंदर पाल सिंह, हरबीर सिंह, गुरजिंदर सिंह, हाफबैक : अमित रोहिदास, गुरमेल सिंह, मनप्रीत सिंह, कोथाजीत सिंह, एम बी अयप्पा, फॉरवर्ड : दानिश मुज्तबा (कप्तान), नितिन थिमैया, सतबीर सिंह, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, धरमवीर सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी। स्टैंडबॉय : केशव दत्त, संदीप सिंह, प्रदीप मोर, सुरेंद्र कुमार, मालक सिंह, इमरान खान, अमोन मिराश टिर्की, सिद्धार्थ शंकर।

sauravpaul12
07-02-2013, 10:20 AM
बहुत ही भव्य और अद्भूत समाचारों से भरा हुआ अपनी तरह का एकमात्र सूत्र। :hello::hello::hello:

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:30 PM
शी चिनफिंग ने सैन्य ठिकानों का राष्ट्रव्यापी दौरा पूरा किया

बीजिंग। पड़ोसी देशों के साथ सीमा संबंधी विवाद के बीच चीन के सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी चिनफिंग ने सैन्य अड्डों का राष्ट्रव्यापी दौरा पूरा कर लिया है। तीन महीने पहले उनका नेता के रूप में चयन किया गया था। बीते साल नवंबर में सीपीसी की कांग्रेस में चिनफिंग को पार्टी का नया महासचिव चुना गया था। उन्होंने हू जिंताओ का स्थान लिया है। वह दुनिया की सबसे बड़ी सेना पीएलए के प्रमुख बन गए हैं। पीएलए में 23 लाख कर्मी हैं। सीपीसी महासचिव चुने जाने के तत्काल बाद उन्होंने केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभाल ली थी। यह आयोग सेना के सभी अंगों पर नियंत्रण रखता है। वह अगले महीने राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। पार्टी को नए सिरे से गठित करने और प्रांतीय प्रमुखों की नियुक्ति करने के साथ ही चिनफिंग ने सभी शीर्ष सैन्य अड्डों का दौरा किया। इन सैन्य अड्डों पर उन्होंने अधिकारियों और सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएलए के जवानों के कौशल को बढाने पर जोर दिया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:31 PM
भारत में कथित बलात्कारी का साथ देने पर फ्रांस से सहयोग मांगा

पेरिस। फ्रांस के विदेश मंत्रालय से एक भारतीय मां ने पूछा है कि उसकी मासूम बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले उसके फ्रांसीसी पिता को फ्रांस के राजनयिक क्यों समर्थन दे रहे हैं और छोटी बच्ची की सहायता क्यों नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद के अगले सप्ताह होने वाले भारत दौरे पर इस मुद्दे का असर देखा जाएगा। भारतीय महिला सुजा जोंस माजुरेयर के वकीलों ने फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय से कहा है कि इस मामले में बेंगलूर स्थित वाणिज्य दूतावास के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार की भी जांच की जाए। आरोपी पासकल माजुरेयर बेंगलूर स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास में कार्यरत था। उस पर जून, 2012 में अपनी तीन साल की बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगा था। उसे पिछले अक्तूबर में जमानत पर रिहा किया गया, हालांकि उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:32 PM
भाजपा ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप

बेंगलूर। अपने सदस्यों को एकजुट रखने के मकसद से सत्तारूढ भाजपा ने विधानमंडल के दोनों सदनों के पार्टी सदस्यों को व्हिप जारी कर निर्देश दिया कि वे मौजूदा बजट सत्र के अंत तक सदन में मौजूद रहे। सत्तारूढ पार्टी के समक्ष इस बात का भी खतरा है कि भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता एवं कर्नाटक जनता पार्टी के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा उनके सदस्यों को अपने पाले में खींच सकते हैं। पार्टी ने अपने और विधायकों के इस्तीफे को रोकने तथा सभी विधेयकों को सुगम रूप से पारित कराने के मकसद से यह कदम उठाया है। सरकार के मुख्य सचेतक सिद्धू सवादी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी सदस्यों को व्हिप जारी किया गया है। जिन्हें सूचना नहीं दी जा सकी है उनके विधायक आवास के कमरों में इसे चस्पा कर दिया गया है।’ भाजपा के 105 सदस्य हैं जिनमें विधानसभा अध्यक्ष शामिल नहीं हैं। इसके बाद कांगे्रस के 71, जदएस के 26, सात निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य हैं। 14 सीटें रिक्त हैं। सवादी ने कहा कि वी कटकदोंडा और डी एस सुरेश को भी व्हिप जारी किया गया है। इन दोनों के इस्तीफों को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया है। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आठ फरवरी को अपना पहला बजट विधानसभा में पेश करेंगे। भाजपा सरकार का यह अंतिम बजट होगा क्योंकि विधानसभा चुनाव अपैल-मई में होने की संभावना है। विधानमंडल का सत्र 15 फरवरी को संपन्न होगा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:33 PM
दक्षिणी 24 परगना जिले में स्कूली छात्रा का सामूहिक बलात्कार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले में कक्षा बारहवीं की एक छात्रा का चार युवकों ने कथित रूप से बलात्कार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकर प्रसाद बरूई ने बताया कि लड़की नालूआ में अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए दोस्त के साथ साइकिल से निकली थी, भागनपुर में चार युवकों ने उसे रोक लिया। बरूई ने बताया कि युवकों ने उसके पुरूष दोस्त को मुंह बंद कर उसे बांध दिया एवं कथित रूप से लड़की का सामूहिक बलात्कार किया। लड़की बेहोश हो गयी। उन्होंने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने उन्हें देखा और लड़की के पिता रेणुप्रसाद हलदर को सूचित किया। हलदर अपनी बेटी को जोयनगर थाने ले गए जहां चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:33 PM
विधायक की बेटी ने उनके साथ बुरे बर्ताव पर पुलिस के खिलाफ शिकायत की

हैदराबाद। भूमि अतिक्रमण मामले के सिलसिले में कांग्रेस विधायक पी शंकर राव के साथ पुलिस के गलत बर्ताव की सीआईडी जांच चल ही रही है कि इसी बीच उनकी बेटी ने आज पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। राव की बेटी सुष्मिता ने मुशीराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नेरेडमेट पुलिस के कर्मी इस मामले के सिलसिले में 31 जनवरी को एक वरिष्ठ विधायक (शंकर राव) से पूछताछ करने के लिए उन्हें ले जाने आए थे, उस दौरान उन्होंने उनके साथ बदतमीजी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अपनी शिकायत में उसने (राव की बेटी ने) नेरेडमेट के पुलिसकर्मियों पर उनके पिता के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अबतक मामला नहीं दर्ज किया है और वह इस मामले में कानूनी राय ले रही है। मुशीराबाद पुलिस ने नेरेडमेट थाने के प्रभारी पी श्रीनिवास एवं अन्य पुलिसकर्मियों को धमकी देने को लेकर राव के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया था। ये पुलिसकर्मी विधायक को नोटिस देने गए थे। विधायक, उनके भाई पी दयानंद और तीन अन्य के खिलाफ ग्रीनफील्ड कॉलोनी के भूखंड मालिकों को कथित रूप से धोखा देने को लेकर नवंबर, 2011 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सुष्मिता ने पहले आरोप लगाया कि उनके पिता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है और उसने 31 जनवरी के दिन उनके पिता के साथ पुलिसकर्मियों के बर्ताव की सीबीआई जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री एन किरण कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और उसके बाद सीआईडी जांच शुरू हुई थी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:34 PM
भारत-आस्ट्रेलिया परमाणु करार के लिए कोई समय सीमा नहीं : आस्ट्रेलियाई राजनयिक

हैदराबाद। आस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि उनके देश और भारत के बीच प्रस्तावित असैन्य परमाणु करार पर बातचीत को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। नयी दिल्ली स्थित आस्ट्रेलियाई उच्चायोग में मिशन के उप प्रमुख लैचलैन स्ट्रैहन ने कहा ‘भावी दशा दिशा की बिल्कुल साफ तस्वीर दोनों देशों की सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अगले माह होने जा रही बातचीत के पहले दौर के बाद ही उभरेगी।’ उन्होंने कहा ‘बातचीत कब पूरी होगी, इस बारे में हम कोई समय सीमा नहीं तय कर सकते। लेकिन यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि करार से एक कानूनी ढांचा तैयार हो जाएगा जिससे बिक्री की अनुमति मिल जाएगी।’ स्ट्रैहन ने हैदराबाद के अपने हालिया दौरे में प्रेस ट्रस्ट से कहा ‘पहली बैठक से, आगे के काम का कुछ तो आभास हो जाएगा। इसके बाद हम करार पर काम करेंगे।’ हाल ही में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष बॉब कार ने 90 मिनट की द्विपक्षीय बातचीत के बाद दिल्ली में मार्च में एक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर बातचीत का पहला दौर आयोजित करने के बारे में सहमति जताई थी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:34 PM
चीन में धनवानों पर अधिक कर, अफसरों की आय पर सीमा

बीजिंग। चीन ने अमीरों व गरीबों के बढती खाई को पाटने के लिए अपनी आर्थिक वितरण प्रणाली में सुधार की एक बड़ी योजना की घोषणा की है जिसमें धनी व सरकारी इकाइयों पर अधिक कर, आला अफसरों के अधिकतम वेतन पर सीमा तथा निचले स्टाफ का वेतन बढाना शामिल है। चीन के कैबिनेट ने 35 सूत्री योजना का खाका (ब्लूप्रिंट) को मंजूरी दी। कैबिनेट के एक बयान में कहा गया है कि ये सुधार नागरिकों की आय बढाने, आय वितरण में विसंगति को कम करने तथा वितरण व्यवस्था के नियमन पर केंद्रित होंगे। सुधार योजना के तहत सरकार शहरी व ग्रामीण नागरिकों की औसत वास्तविक आय को 2020 तक 2010 की तुलना में दोगुना किया जाएगा। इसमें गरीबों को तेज आर्थिक वृद्धि के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सुधारों के तहत कुल राष्ट्रीय आय में नागरिकों की आय का हिस्सा बढाने तथा और अधिक सरकारी धन सामाजिक सुरक्षा तथा रोजगार पर खर्च किया जाएगा। हालांकि बयान में कहा गया है, आय वितरण सुधारों को व्यापक बनाना कठिन व जटिल चरणबद्ध योजना है। इसे रात रात में ही पूरा नहीं किया जा सकता। चीन में यह कदम ऐसे समय में उठाये गये हैं जबकि गरीबों व अमीरों के बीच खाई लगातार बढ रही है। अमीर-गरीब इंडेक्स गिनि कॉएफिसिएंट चीन में 2012 में बबढकर 0.474 हो गया जो संयुक्त राष्ट्र के चेतावनी स्तर 0.4 से उंचा है। अमीरों व गरीबों में बढते अंतर को कम्युनिस्ट पार्टी के लिए बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। चीन में शी चिनफिंग की अगुवाई में नया नेतृत्व अगले महीने से कार्यभार संभालेगा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:35 PM
रामदेव ने अपने गुरु के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया

इलाहाबाद। योग गुरु रामदेव ने अपने गुरु के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया, लेकिन महाकुंभ के दौरान जांच का आदेश दिए जाने के मकसद पर सवाल उठाया । रामदेव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कदम देश में धार्मिक हस्तियों को ‘अपमानित करने’ पर केंद्रित है । उन्होंने कहा, ‘मैं सीबीआई जांच का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि जांच एजेंसी मेरे गुरु शंकर देव के लापता होने का पूरा सच सामने लाए जिनके लिए मैं उतना ही चिंतित हूं जितना कि कोई बेटा अपने पिता के लिए होगा ।’ रामदेव ने कहा, ‘हालांकि, जांच का आदेश दिए जाने के समय की वजह से मेरे मन में सरकार के कदम के प्रति संदेह पैदा होता है । शंकर देव काफी लंबे समय से लापता हैं, लेकिन जांच का आदेश ऐसे समय आया है, जब हम महाकुंभ में भाग ले रहे हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘यह देश में धर्मसत्ता को बदनाम करने की साजिश जैसा लगता है।’ स्वामी शंकर देव 14 जुलाई 2007 को उस समय लापता हो गए थे जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे । पिछले साल 13 अक्तूबर को उत्तराखंड सरकार ने स्वामी के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:35 PM
खालवा मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई

भोपाल। विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने खंडवा जिले के खालवा गांव के एक आदिवासी द्वारा कथित तौर पर भूख और तंगहाली से त्रस्त होकर अपने तीन माह के बच्चे को बेंचने की घटना को गंभीर बताते हुए दो विधायक और एक पूर्व विधायक की जांच समिति गठित की है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने आज यहां एक विज्ञप्ति मे कहा कि जिस प्रदेश में आदिवासी को भूख तंगहाली के कारण अपना बच्चा बेचने पर मजबूर होना पडे अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की ओर से तीन सदस्यीय समिति को मौके पर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। इस समिति में विधायक बाला बच्चन पांचीलाल मेढा पूर्व विधायक राजनारायण सिंह को शामिल किया गया है। समिति आठ फरवरी को मौके पर पहुंचेगी और नेता प्रतिपक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेगी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:36 PM
चौदह वर्ष की बच्ची से बलात्कार, 60 वर्षीय व्यापारी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने 14 वर्ष की बच्ची से बलात्कार के आरोप में 60 वर्षीय सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया है। रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि शहर की पुलिस ने 14 वर्षीय बालिक से बलात्कार के मामले में 60 वर्षीय सर्राफा व्यापारी राजकुमार सोनी को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि राजकुमार ने लगभग साल भर पहले बालिका से बलात्कार किया था तथा किसी को घटना के बारे नहीं बताने के लिए उसे पांच सौ रूपए भी दिए थे। उन्होंने बताया कि राजकुमार की शहर के सदरबाजार के करीब हलवाई लाईन में सर्राफा की दुकान है। वह शहर के पुरानी बस्ती स्थित दंतेश्वरी मंदिर के पास गरीब बच्चों को पोहा और जलेबी बांटता था। इस दौरान वह बच्चियों को काम करने के लिए अपने घर ले जाता था तथा छेड़छाड़ करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजकुमार की इन हरकतों की जानकारी जब मोहल्ले वालों को मिली तब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने राजकुमार पर नजर रखना शुरू किया और बच्चियों से पूछताछ की। तब पुलिस को जानकारी मिली कि राजकुमार ने एक 14 वर्षीय बालिका से साल भर पहले बलात्कार किया था। सिंह ने बताया कि बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी थी लेकिन बच्ची की मां डर के कारण चुप रही। पुलिस ने जब उसे सुरक्षा देने का भरोसा दिया तब उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजकुमार अन्य कई बच्चियों को काम के बहाने अपने घर लेकर गया है। पुलिस को शक है कि इससे और कई मामले सामने आ सकते हैं। पुलिस आरोपी व्यापारी से पूछताछ कर रही है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:36 PM
नाबालिग लड़की का अपहरण एवं बलात्कार करने को लेकर एक किशोर के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ। यहां शादी करने के बहाने से 15 साल की लड़की को कथित रूप से अगवा करने और उसका बलात्कार करने को लेकर एक किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदर मोहन सिंह ने आज बताया कि 18 साल का एक मजदूर लड़की को दिल्ली ले गया जहां उसने उसका बलात्कार किया। सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले पुलिस में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत की थी जिसके बाद उसे ढूंढना शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जब आरोपी कल रात दिल्ली से लौटा तब उसे गिरफ्तार किया गया। सिंह ने कहा, ‘लड़की के चिकित्सा परीक्षण से उस पर यौन हिंसा की पुष्टि हो गयी है। हमने लड़के के खिलाफ अपहरण, बलात्कार एवं अन्य आरोपों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।’

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:37 PM
नगालैंड चुनाव में कांग्रेस की जबर्दस्त हार चाहती है भाजपा

कोहिमा। भाजपा ने कहा कि नगालैंड में सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट और जदयू के साथ गठबंधन में शामिल होने का उसका मुख्य उद्देश्य 23 फरवरी के नगालैंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जबर्दस्त तरीके से हराना है। भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता एवं नगालैंड चुनाव के प्रभारी पी बी अचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि ‘घमंडी कांग्रेस’ की चुनावों में जबर्दस्त हार हो। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे इनमें से सात को राज्य के पूर्वी जिलों में खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इस क्षेत्र के लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि विकास इनसे काफी दूर रहता है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स आर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) की राज्य के चार पिछड़े जिलों को सामाजिक-आर्थिक पैकेज की मांग का समर्थन करती है। अचार्य ने हालांकि ईएनपीओ की अलग राज्य की मांग का समर्थन करने से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की संप्रग सरकार गत एक दशक से नगा लोगों को नजरंदाज करती रही है और वह नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:38 PM
सहवाग पेट में गड़बड़ के कारण ईरानी कप से बाहर

मुंबई। मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच शुरू होने से पहले शेष भारत एकादश को करारा झटका लगा, क्योंकि कप्तान वीरेंद्र सहवाग पेट में गड़बड़ के कारण टीम से बाहर हो गए। सहवाग की जगह आफ स्पिनर हरभजन सिंह कप्तानी करेंगे। खराब फार्म से जूझ रहे सहवाग के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह मैच फार्म में लौटने का सुनहरा मौका था। शेष भारत एकादश को मुंबई ने टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए भेजा है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:39 PM
कराची स्टेडियम के पास पांच सितारा होटल बनाएगा पीसीबी

कराची। पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए देश के क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय एयरलाइंस के साथ मिलकर कराची के नेशनल स्टेडियम के पास एक पांचसितारा होटल बनाने का फैसला किया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के साथ मिलकर यह होटल बनाने का फैसला कल अवंत होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड की बैठक में लिया गया। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल को तफ्सील से जानकारी दी गई। बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शमी अहमद और पीसीबी के महाप्रबंधक (एस्टेट्स) गफूर भट्टी को निदेशक बनाया गया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:39 PM
मैक्सिको में नौ साल की उम्र में मां बनी लड़की

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में एक नौ साल की लड़की ने एक लड़की को जन्म दिया है। लड़की की मां डाफना ने स्थानीय अधिकारियों को बताया, ‘लड़की जब गर्भवती हुई थी तो उस समय उसकी उम्र आठ साल थी। इस नवजात लड़की का पिता एक 17 वर्षीय लड़का है, लेकिन वह हमें नहीं मिला है, क्योंकि वह फरार हो गया है।’ अभियोजन कार्यालय के जार्ज विलासेनर ने कहा, ‘हम उस युवक की तलाश कर रहे हैं, ताकि उसकी बात जानी जा सके, क्योंकि लड़की यह नहीं समझती कि क्या हुआ है। यह एक बलात्कार है या बाल यौन उत्पीड़न का मामला है।’ नवजात लड़की का 27 जनवरी को जोकिपन अस्पताल में जन्म हुआ और उसका वजन 2.7 किलो है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:40 PM
केरल में मेनू से चिकन के नदारद होने के आसार

तिरूवनंतपुरम। केरल में सरकार ने चिकन पर ‘भारी भरकम’ बिक्री कर लागू कर दिया है और व्यापारियों ने इसके दाम भी बढ़ा दिए हैं, जिसके विरोध में केरल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन तथा आॅल केरल पोल्ट्री फैडरेशन ने चिकन के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से फिलहाल राज्य के मेनू से चिकन के नदारद होने के आसार हैं। चिकन कारोबारियों द्वारा ऊंची कीमत वसूले जाने के मद्देनजर होटल एसोसिएशन ने सबसे पहले, कल से चिकन से बनी खाद्य सामग्री की बिक्री बंद करने की धमकी दी है। एसोसिएशन की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी. सुधीश कुमार ने एक बयान में कहा कि केरल में चिकन 125 रुपए प्रति किलो से भी कहीं अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। होटल एसोसिएशन की घोषणा के बाद पोल्ट्री फैडरेशन ने भी कह दिया कि जब तक सरकार चिकन पर लगाया गया 13.5 फीसदी बिक्री कर वापस नहीं लेती, तब तक वह चिकन की खुदरा एवं थोक खरीदी बंद रखेगा। फैडरेशन के सचिव एस. के. नजीर ने कहा कि केरल हर दिन आठ लाख किग्रा चिकन का आयात करता है। ‘अब प्रति पक्षी कर करीब 30 रुपए है, तो पोल्ट्री उद्योग से जुड़े लोगों को फायदा कहां से होगा।’ आॅल केरल चिकन मर्चेन्ट्स एंड कमीशन एजेन्सीज एसोसिएशन ने भी पोल्ट्री पर ‘भारी भरकम’ कर लगाए जाने के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:44 PM
नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार

नांदेड़ । नांदेड़ जिला के भोकर इलाके में 14 वर्षीय लड़की के साथ एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल समेत चार लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया। नांदेड़ ग्रामीण पुलिस के अनुसार नांदेड़ जिला के खड़की गांव की पीड़िता लड़की सोमवार को अपने एक दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन से भोकर आई थी। लड़की को वहां जाने के बाद पता चला कि उसका दोस्त शहर से बाहर गया हुआ है और उसे निलंबित पुलिस कांस्टेबल सुनील संभालकर से मिलने के लिए कहा गया। लड़की के संबंध में सूचना मिलने के बाद सुनील उसे मदद के बहाने से एक होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। सुनील ने बाद में अपने दोस्त बालू लामगे, गोविंद हमांद और संदीप हमांद को बुलाया। तीनों दोस्त होटल में पहुंचने के बाद लड़की को एक खेत में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। सामूहिक बलात्कार के बाद पीड़िता को शहर में छोड़ दिया गया। पीड़िता के अभिभावक बाद में उससे शहर में मिलने आए और उसके बाद पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश कर रही है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:44 PM
मोदी आशीर्वाद के पात्र : शंकराचार्य

कुम्भनगर (इलाहाबाद)। कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेन्द्र सरस्वती ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा व्यक्ति बताते हुए उन्हें अपने आशीर्वाद का पात्र बताया है। शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती ने मोदी के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने की अटकलों पर कुछ भी कहने से इन्कार किया, लेकिन मोदी को अपना आशीर्वाद जरूर दिया। गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम तट पर चल रहे विशाल महाकुम्भ मेला में आए स्वामी जयेन्द्र सरस्वती ने आज वीआईपी घाट पर डुबकी लगाने के बाद कहा कि मैं राजनीति पर तो कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन नरेन्द्र मोदी एक अच्छे व्यक्ति हैं और उन्हें मेरा आशीर्वाद है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:45 PM
राजनाथ के सामने लगे मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ के नारे

कुम्भनगर (इलाहाबाद)। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से भी दोचार होना पड़ा, जब पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आए श्रद्धालुओं ने मोदी जिन्दाबाद तथा देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नरेन्द्र मोदी जैसा हो नारे लगाए। सिंह ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम के अतिविशिष्ट घाट पर स्नान किया। जब वह स्नान के लिए जा रहे थे, तब मौजूद लोगों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, कल्याण सिंह जिंदाबाद तथा राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा महाकुम्भ में स्नान करने वाले अन्य श्रद्धालु भी शामिल थे। उन्होंने मोदी लाओ देश बचाओ तथा देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नरेन्द्र मोदी जैसा हो नारे लगाए। स्नान के बाद सिंह रसिया बाबा के आश्रम गए, जहां विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक हो रही है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:45 PM
नेहरू जितने लोकप्रिय हैं मोदी : अशोक सिंघल

इलाहाबाद। नरेन्द्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की कुछ भाजपा नेताओं की मांग के बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जितने ही लोकप्रिय हैं। सिंघल ने यहां महाकुंभ के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू के जमाने से ऐसा पहली बार है कि कोई नेता देशभर में इस कदर लोकप्रिय है।’ विहिप नेता का यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की प्रस्तावित यात्रा से पूर्व आया है जिनके वरिष्ठ संघ नेताओं से मुलाकात करने और विहिप की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा कि विहिप मर्यादा और सीमाओं के अनुसार काम करती है। उन्होंने साथ ही कहा, ‘हम खुद को राजनीति में शामिल कर शांति का उल्लंघन नहीं करेंगे। हमारी एकमात्र चिंता हिंदू समुदाय का कल्याण है।’ वरिष्ठ विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया कल मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर विहिप के जोर दिए जाने की संभावना संबंधी सवाल टाल गए थे। मोदी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने के संबंध में विहिप की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, ‘मैं केवल यही कहूंगा कि विहिप हिंदुओं को उनका हक दिलाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:45 PM
नरेन्द्र मोदी के होर्डिंग से पटा महाकुंभ

कुंभनगर (इलाहाबाद)। भारतीय जनता पार्टी मे भावी प्रधानमंत्री पद को लेकर मची गहमागहमी के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 12 फरवरी को यहां चल रहे महाकुंभ मेले में आएंगे। मोदी के आने की आधिकारिक जानकारी के बाद पूरा महाकुंभ क्षेत्र उनकी बड़े-बड़े र्होडिंग से पट गया है। भाजपा सूत्रों ने आज यहां कहा कि मोदी आस्था के महाकुंभ में आकर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाएंगे। प्रमुख साधु-संतों के शिविरों में जाकर मुलाकात करेंगे और इसके बाद वापस अहमदाबाद चले जाएंगे। मोदी के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मेला क्षेत्र मे कई जगह उनके चित्रों वाले र्होडिंग्स लगाए गए हैं। उनके ज्यादातर र्होडिंग विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल की आज हो रही बैठक और कल होने वाले संत सम्मेलन स्थलों पर प्रमुखता से लगाए गए हैं। मोदी के चित्र के साथ ही देश का नेता कैसा हो, नरेन्द्र मोदी जैसा हो जैसे नारे लिखे गए हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:46 PM
महाकुंभ में पेटा की लोगों से शाकाहारी बनने की अपील

इलाहाबाद। इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर चल रहे महाकुंभ में पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था पेटा ने आज इश्तहार (बिलबोर्ड) लगाकर लोगों से शाकाहारी बनने की अपील की । ‘पवित्र गाय’ नामक इस इश्तहार में पेटा ने लोगों से शाकाहारी बनने का अनुरोध किया है। उसने लिखा, ‘यदि आप गाय नहीं खाते हैं, तो अन्य पशुओं को क्यों खाते हैं? कृपया शाकाहारी बनें।’ यहां जारी एक बयान में पेटा ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार गाय एक पवित्र जीव है और उसको मारना महापाप है। हमारा लोगों से अनुरोध है कि वे अन्य पशुओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करें। यह इश्तहार कुंभनगरी से सटे झूंसी के त्रिवेणीपुरम बसस्टैंड पर लगाया गया है। संस्था ने दावा किया कि शाकाहारी खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है और संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये वैश्विक स्तर पर शाकाहारी खाने पर जोर देना होगा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:46 PM
महिला आईएएस पर मंत्री की टिप्पणी से सरकार असहज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे एक वरिष्ठ मंत्री की भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरी सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है तथा संभावना है कि मंत्री को आगामी 14 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले हटा दिया जाए। राज्य के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पांडेय टिप्पणी करते वक्त अपने पद और उम्र की मर्यादा भी भूल गए और सार्वजनिक मंच से महिला आईएएस अधिकारी के बारे में ऐसा कुछ कह गए, जो किसी साधारण आदमी को भी शोभा नहीं देता। पांडेय कल सुलतानपुर मे थे, जहां कमला नेहरूतकनीकी संस्थान में बेरोजगारों को चेक बांटे जाने थे। सरकारी कार्यक्रम था, लिहाजा महिला आईएएस अधिकारी भी मंच पर थीं। विषय से भटकते हुए पांडेय ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि सुलतानपुर का प्रभारी मंत्री हूं, जहां भाग्यलक्ष्मी जैसी सुन्दर जिलाधिकारी हैं। इससे पहले कामिनी रतन चौहान यहां जिलाधिकारी थीं, वह भी सुन्दर थीं, लेकिन भाग्य लक्ष्मी जैसी नहीं। उन्होंने यहां तक कह डाला, मैं पहले सोचता था कि कामिनी रतन चौहान से सुन्दर कोई जिलाधिकारी नहीं है, लेकिन मैं गलत था, भाग्यलक्ष्मी सबसे ज्यादा सुन्दर हैं। पांडेय रिश्वत लेने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। तबादले को लेकर रिश्वत का आरोप उनके राज्य मंत्री ने ही लगाया था। पांडेय प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज सीट से विधायक हैं। सपा सूत्रों ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव पांडेय की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं और उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:47 PM
दुष्कृत्य और हत्या के प्रकरण में 25 दिन में आरोपी को मृत्यु दंड

भोपाल। मंडला की एक अदालत ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत्य एवं उसकी हत्या के प्रकरण में 25 दिन (न्यायालयीन 7 कार्य दिवस) में फैसला सुनाते हुए आरोपी को मृत्यु दंड की सजा दी है। प्रकरण में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था। ज्ञातव्य है कि आरोपी राजकुमार उरांव ग्राम पायली थाना नैनपुर का निवासी है। ग्राम पायली में इकनिस जोजो के यहां इसका आना-जाना था। 26 दिसंबर को रात करीब 8 बजे वह उनके घर गया, उस रात इकनिस जोजो पत्नी के साथ खेत गए हुए थे। मौके का लाभ उठाते हुए आरोपी ने वहीं खाना खाया और रात में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया और उसके चिल्लाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रार्थी इकनिस जोजो द्वारा 27 दिसंबर को थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस बल ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 27 दिसंबर को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में समस्त वैज्ञानिक साक्ष्य एवं अन्य परिस्थितिजन साक्ष्यों को एकत्र कर विवेचना पूर्ण होने पर 11 जनवरी को न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। मंडला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बी.के.पांडेय द्वारा 18 जनवरी को आरोप तय किए गए और 22 जनवरी को प्रकरण के विचारण तथा 10 अभियोजन साक्षियों के कथन लेख किए गए। न्यायाधीश द्वारा 302 भादवि में मृत्यु दंड एवं 3000 रुपए के अर्थ दंड, धारा 376 में सश्रम आजीवन कारावास एवं 3000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:47 PM
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में तनाव, हालात काबू में

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में पुराने किले के नजदीक विशेष सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल पर आज छेड़छाड़ से तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छेडछाड की जानकारी मिलते ही विशेष सम्प्रदाय के सैकड़ों लोग जमा हो गए ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिला कलेक्टर औंकार सिंह और पुलिस अधीक्षक नितिन दीप मौके के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौके के लिए रवाना किया गया है। स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण बताई जाती है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:48 PM
निर्दयी पिता की शिकार राधा आखिर चल बसी

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके के एक निर्दयी शराबी पिता की शिकार पांच महीने की मासूम राधा आखिर इस संसार से विदा हो गई। राधा ने सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. राजेश के अनुसार, ‘राधा ने आज दम तोड़ दिया, राधा की मां ने दूध पिलाने के तुरंत बाद उसे लिटा दिया, जिससे दूध श्वास नली में जाने से उसकी मृत्यु हो गई।’ गौरतलब है कि राधा के शराबी पिता शिवदान सिंह राजपूत ने गत 25 जनवरी को शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करने के बाद अपनी दो मासूम बेटियों की पिटाई की। निर्दयी पिता ने राधा के होंठ और नाक चबा डाले थे। राज्य सरकार ने अपने खर्च पर राधा को बीकानेर से जयपुर लाकर सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार करवाया था। पिछले दिनों ही राधा के चबाए गये होंठ और नाक की प्लास्टिक सर्जरी हुई थी। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर शिवदान सिंह राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326,341, 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने शिवदान सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:48 PM
गोवा बलात्कार पीड़ित के पिता ने दी भूख हड़ताल की धमकी

पणजी। गोवा में एक स्कूल के शौचालय में 14 जनवरी को बलात्कार की शिकार हुई सात साल की लड़की के पिता ने धमकी दी है कि अगर दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो वह स्कूल के सामने भूख हड़ताल कर देंगे। पुलिस अब तक बलात्कार के मुख्य आरोपी को और स्कूल के उन कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिन्होंने सबूत कथित तौर पर नष्ट करने की कोशिश की थी। मुख्य आरोपी अब तक फरार है। बताया जाता है कि पीड़ित के पिता इसी बात को लेकर व्यथित हैं। पीड़ित के पिता ने कहा ‘आरोपी अब तक फरार है। हमें आशंका है कि वह मेरे परिवार पर हमला कर सकता है। गोवा पुलिस ने 15 सदस्यीय एक विशेष जांच दल गठित किया है जो आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय है। लड़की के पिता ने कहा ‘अगर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की इसी तरह उपेक्षा करती रही तो मैं स्कूल के सामने भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’ स्कूल के कर्मचारियों के खिलाफ सबूत नष्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने बलात्कार के बाद पीड़ित को साफ किया था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:49 PM
देश के लिए डॉ. सुब्रह्मणम स्वामी बेहतर प्रधानमंत्री-गोविंदाचार्य

चित्तौड़गढ़। स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक एवं चिंतक के. एन. गोविंदाचार्य ने देश में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चा के बीच जनता पार्टी के नेता डॉ. सुब्रह्मणम स्वामी को इसके लिए बेहतर उम्मीदवार बताया है। गोविंदाचार्य ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि देश के लिए डॉ. स्वामी को सबसे बढ़िया तथा कांग्रेस के लिए दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी पिछले चालीस वर्षो से देश की राजनीति में सक्रिय हैं और देश के मुद्दों को समझते है जबकि गांधी को अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन पर जो बोझ डाला है, उ ससे उनका विकास अवरुद्ध होगा, जबकि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह एक अनुभवी राजनेता हैं। उन्होंने भाजपा एवं राष्टñीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की बजाय लालकृष्ण आडवाणी तथा शरद यादव का अपरोक्ष समर्थन किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि देश इस समय राजनीतिक संक्रमण से गुजर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री पद की उ म्मीदवारी के लिए व्यक्तियों नहीं, बल्कि समझ के साथ मुद्दों एवं मूल्यों पर चर्चा की जानी चाहिए। गोविन्दाचार्य ने वर्तमान भारतीय राजनीति पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में आज सभी दल चिंतन एवं चरित्र के लिहाज से एक हो गए हैं, जिससे सत्ता एवं विपक्ष का भेद ही समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी दल विदेशी एवं अमीरपरस्त नीतियां अपना रहे हैं, जिससे आज गरीब के हक एवं हितों की आवाज संसद में कम और सड़कों पर ज्यादा सुनाई दे रही है। उन्होंने बताया, वह वैकल्पिक राजनीति के पैरोकार बने हैं और उन्होंने ऐसे पचास से अधिक समूहों के साथ बैठकर देश में राजनीतिक चुनाव सुधारों पर एक प्रस्ताव बनाया है, जिसे आगामी बसंत पंचमी पर चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:50 PM
छात्रा से अश्लील बातें करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

भोपाल। भोपाल पुलिस ने एक शिक्षक को आठवी कक्षा की छात्रा से अश्लील बाते करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंदनगर की प्रेस कालोनी में केकेसी कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक आकाश चौधरी ने उसी स्कूल में आठवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को मोबाइल फोन दिया था। करीब एक सप्ताह पहले दिए मोबाइल फोन पर रात में वह छात्रा से अश्लील बातें किया करता था। उसने इस बारे में किसी को भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, जिससे छात्रा डर गई थी और उसने यह बात किसी को नहीं बताई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इस बात की जानकारी मिलने पर परिजन मोहल्ले वालों के साथ स्कूल पहुंच गए और उन्होंने आरोपी शिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरापी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:53 PM
महाकुम्भ में राजनीतिक पोस्टरों पर सियासत

लखनऊ। महाकुम्भ परिसर में राजनीति की लाग में लिपटे पोस्टरों को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने उन पोस्टरों को हटाने के निर्देश देते हुए दूसरे दलों को आध्यात्मिक परिसर में राजनीति नहीं करने की सलाह दी और आगाह किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर कुम्भ परिसर में सियासत करेंगे तो उन्हें रोका जाएगा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा ‘कुम्भ एक पवित्र स्थल है। वहां राजनीतिक होर्डिंग और बैनर लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान शंकर के रूप में दिखाया जा रहा है। ऐसी ही कई अन्य चीजें हैं। यह वर्जित है और इस पर पाबंदी लगायी जाएगी।’ कुशवाहा ने कहा ‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को कुम्भ मेला जा रहे हैं। वह वहां स्नान करें और संतों का आशीर्वाद लें। अगर वह वहां राजनीति करेंगे तो उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा। कुम्भ को धार्मिक स्थल ही बनाए रखें। यह हमारी सलाह और निवेदन दोनों ही है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में अक्सर छोटी दिखने वाली चीजें भी ठेस पहुंचाती हैं। राहुल गांधी को शंकर भगवान बनाये जाने पर भावनाओं को ठेस लगती है। कानून-व्यवस्था बनाये रखना सरकार का काम है इसलिये उसने अधिकारियों को महाकुम्भ परिसर से राजनीतिक होर्डिंग को तुरंत हटवाने के आदेश दिये हैं। आज शाम तक वे होर्डिंग हट भी जाएंगे।’ उधर, भाजपा उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कुशवाहा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रामआसरे कुशवाहा या सपा अगर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेगी तो इसका मतलब होगा कि वे ही राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा का यह बयान आपत्तिजनक है। राजनीति में हर व्यक्ति को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने कुम्भ मेला परिसर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगवाए हैं। उनमें से एक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रानी लक्ष्मीबाई के रूप में दिखाया गया है, जबकि एक अन्य पोस्टर में राहुल गांधी को कथित रूप से भगवान शंकर के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:56 PM
आठ साल की लड़की से बलात्कार और हत्या का मामला सुलझा

भोपाल। शहर के टीटी नगर इलाके में गत दो फरवरी की रात गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के सरकारी निवास के निकट आठ वर्षीय एक लड़की से बलात्कार और फिर उसकी बर्बर हत्या की गुत्थी भोपाल पुलिस ने आज सुलझाने का दावा करते हुए पचास वर्षीय एक अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव ने भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी श्रीनिवास वर्मा के साथ यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष पर संवाददाताओं को बताया कि आरोपी नंदकिशोर तमोली (50) को कल दोपहर डिपो चौराहा शराब कलारी से गिरफ्तार किया गया है । उसने पूछताछ में कबूल किया है कि लड़की उसकी परिचित थी, जिसके पिता को वह जानता है एवं उससे गत दो फरवरी की रात उसने बलात्कार करने के बाद हत्या की थी। लड़की की पहचान नहीं हो सके, इसलिए उसने उसके चेहरे को पत्थर से क्षतविक्षत कर सिर काटा और निकट ही एक नाले में फेंक दिया। लड़की का क्षतविक्षत शव चार फरवरी की शाम पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया था। उन्होंने कहा कि प्रकरण में आरोपी से गहन पूछताछ एवं भौतिक साक्ष्यों के संकलन के आधार पर आरोपी नंदकिशोर के कपड़ों पर रक्त पाया गया है। उसके नाखूनों में भी रक्त की पुष्टि हुई है तथा उसके शरीर पर संघर्ष एवं चोट के निशान पाए गए हैं। उसके चिकित्सकीय परीक्षण में उसके गुप्तांग पर रक्त मिला है। वह घटनास्थल के निकट ही एक झुग्गी में रहता है और बांस-बल्ली के परिवहन का काम करता है। यादव ने बताया कि भोपाल उत्सव मेले के बगल के द्वार पर आरोपी ने घटना की रात इस नाबालिग लड़की को उसके छोटे भाई के साथ देखा और उसे बहला-फुसला कर ले गया और मेले के निकट झाड़ियों वाले मैदान में रात साढे आठ एवं नौ बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पुलिस ने कुछ शस्त्रों की बरामदगी भी की है, जिससे संभवत: आरोपी ने लड़की का शव क्षतविक्षत किया गया सिर एवं कुछ अंगों को काटा था। उन्होंने कहा कि अभी मामले की विवेचना जारी है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह कल शाम फिर इस प्रकरण में अन्य जानकारियों को मीडिया के साथ साझा करेंगे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:58 PM
पति की ओर से जबरन यौन संबंध बनाना बलात्कार : समूह

कुआलालंपुर। मलेशियाई महिलाओं के एक समूह ने कहा है कि पति की ओर से जबरन यौन संबंध बनाने अथवा अन्य अवांछित हरकतें करने को कानून में बलात्कार की श्रेणी में रखा जाए। ‘ज्वाइंट एक्शन ग्रुप फार जेंडर इक्वालिटी’ (जैग) की ओर से यह सुझाव उस वक्त दिया गया है जब प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने महिलाओ के पक्ष में कानूनी संशोधन करने की वादा किया है। इस समूह में महिलाओं से जुड़े नौ संगठन शामिल हैं। जैग ने कहा कि देश में बलात्कार विरोधी कानून में मौजूदा समय के अनुसार संशोधन होना चाहिए। समूह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बैठक की मांग करने की योजना बनाई है। इस बैठक में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 02:59 PM
बलात्कार मामलों की जल्द सुनवाई के लिए बनेगी फास्ट ट्रैक अदालतें

रायपुर। छत्तीसगढ में बलात्कार के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया जाएगा। बिलासपुर उच्च न्यायालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य में बलात्कार के मामलों की जल्द सुनवाई तथा फैसले के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही उच्च न्यायालय में बलात्कार के मामलों की अपील में भी जल्द फैसला लिया जाएगा। वहीं ऐसे मामलों की सुनवाई और अपील की सतत् निगरानी भी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में बलात्कार के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का फैसला फुल कोर्ट ने लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अदालतों में बलात्कार के मामलों की जल्द सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय के जजों की समिति ने फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन करने का प्रस्ताव रखा था। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में आदिवासी छात्रावास में बच्चियों से बलात्कार की घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ऐसे मामलों की जल्द सुनवाई करने फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के लिए उच्च न्यायालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही थी। गौरलतब है कि जनवरी महीने की छह तारीख को कन्या छात्रावास में प्राथमिक कक्षा की नौ आदिवासी छात्राओं के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्रावास के चौकीदार दीनाराम तथा शिक्षाकर्मी मन्नू राम गोटा को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस ने मामले को छुपाने के आरोप में आरोपी छात्रावास की अधीक्षिका बबीता मरकाम, शिक्षाकर्मी सागर कतलाम, गांव के उप सरपंच सुकालू राम नेताम और ग्रामीण लच्छू राम को गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में कांकेर की घटना के बाद अन्य छात्रावासों में भी बालिकाओं के साथ बलात्कार और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:00 PM
पाकिस्तान के खैबर कबायली इलाके से ढाई हजार परिवारों ने घर बार छोड़े

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर कबायली इलाके में तालिबान और अन्य उग्रवादी गुटों के बीच घातक संघर्ष को देखते हुये करीब ढाई हजार परिवार यहां से चले गये हैं । पिछले करीब दो सप्ताह से प्रतिबंधित तहरीके तालिबान पाकिस्तान और लश्करे इस्लाम तथा सरकार समर्थक अंसार उल इस्लाम और कमरखेल मिलिशिया के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है । द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक करीब 100 तालिबान लड़ाकू, अंसार उल इस्लाम के 40, लश्करे इस्लाम के 23 तथा सरकार समर्थक मिलिशया के 16 लड़ाकू और कई नागरिक इस संघर्ष में मारे गये हैं । इस संघर्ष के बाद हिंसाग्रस्त तिराह घाटी को ‘युद्ध प्रभावित जोन’ घोषित कर दिया है । प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि तिराह घाटी जाने वाले रास्ते बंद होने से बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे बिना खाने, कंबल या आश्रय स्थल के भीषण ठंड के बीच सड़क पर फंस गये हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:12 PM
विभिन्न पाक एजेंसियों में सूचनाओं के ज्यादा साझा करने की जरूरत :अशरफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने ‘जांच की खराब स्थिति’ पर चिंता व्यक्त करते हुये विभिन्न एजेंसियों के बीच सूचनाओं के ज्यादा साझा करने पर जोर दिया और कहा कि अपराधों और आतंकवाद के आरोपी खराब जांच की वजह से बरी हो रहे हैं । राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में युवा अधिकारियों की पासिंग आउट परेड के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जांच की खराब स्थिति गंभीर चिंता का विषय है । जो लोग अपराधों के आरोपी हैं, वे लोग खराब जांच और सबूतों के अभाव में अदालत द्वारा दोषी नहीं ठहराये जा पा रहे हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबूतों को इकट्ठा करने में असफल रहने या उसकी कमी की वजह से अपराधियों और आतंकवादियों को बरी होने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।’ अशरफ ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों को आतंकवाद से निपटने के लिये खुफिया सूचनाओं को साझा करने को बढाना होगा और समन्वय करना होगा ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:13 PM
चीन में 192 मकानों का मालिक पुलिस अधिकारी

पेइचिंग। चीन में भ्रष्टाचार किस कदर है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि कम्युनिस्ट सरकार ने दक्षिणी चीन के ग्वांगडांग प्रांत में 192 मकानों के मालिक होने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच दल बैठाने का निर्णय लिया है। देश की सरकारी समाचार एजेसी शिन्हुआ के अनुसार इस अधिकारी का नाम झाओ हैविन है और उसे इस मामले के प्रकाश मे आने के बाद सरकार ने कल निलंबित भी कर दिया। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य झाओ लुफेग शहर मे नागरिक सुरक्षा ब्यूरो समिति का सदस्य भी था। आधिकारिक सूत्रो ने शिन्हुआ को बताया कि इस अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बताया है जिसे देखते हुए सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। एक समिति इस मामले की पडताल कर रही है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:15 PM
हटाये गये गन्ना शोध संस्थान उपाध्यक्ष का स्टिंग आपरेशन कराने वाले पुलिस अधीक्षक

लखनऊ/गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष के. सी. पाण्डेय के कथित रूप से पशु तस्करों के पक्ष में काम करने सम्बन्धित स्टिंग आपरेशन कराने वाले गोंडा के पुलिस अधीक्षक को कल हटा दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गोंडा के पुलिस अधीक्षक नवनीत राणा को हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर गोरखपुर में तैनात सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह को गोंडा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। हालांकि सरकार ने राणा को हटाये जाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। गौरतलब है कि राणा ने गत 30 दिसम्बर को गोंडा स्थित अपने सरकारी आवास पर एक स्टिंग आपरेशन किया था जिसके फौरन बाद कुख्यात पशु तस्कर मोहम्मद माजिद के साथी आशुतोष पाण्डेय तथा उनसे सौदेबाजी करने गये तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। स्टिंग आपरेशन में दिखाया गया है कि आशुतोष ने राणा की मोबाइल फोन पर के. सी. पाण्डेय से बात करायी थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को पशु तस्करों की मदद करने के लिये रिश्वत की पेशकश की गयी थी। गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष के. सी. पाण्डेय को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:17 PM
अब विश्वविद्यालय में ‘साइबर एवं सूचना सुरक्षा’ के बारे में होगी पढ़ाई

नई दिल्ली। साइबर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में पेश करने का निर्णय किया है। यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली पर गठित कार्यबल की सिफारिशों के आलोक में यह निर्णय किया गया है। देश के सभी कुलपतियों को भेजे संदेश में आयोग ने पूर्व कैबिनेट सचिव नरेश चंद्रा के नेतृत्व वाले कार्यबल की सिफारिशों के तहत साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में पेश करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है। कार्यबल ने अपनी सिफारिशों में कहा था, ‘यूजीसी और एआईसीटीई को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर विषय के रूप में पेश किया जाए।’ आयोग ने कुलपतियों से इस विषय को संबद्ध कालेजों के संज्ञान में भी लाने को कहा है। कार्यबल का गठन सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने किया था और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्तमान प्रक्रिया एवं कामकाज की व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली को चुस्त दुरूस्त बनाने के उपायों के बारे में सुझाव देने को कहा गया था। एआईसीटीई ने तकनीकी शिक्षण संस्थाओं और साइबर सुरक्षा के बारे में पाठ्यक्रम का विस्तार करने वाली संस्थाओं से साइबर सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर युद्धकौशल, बायोमेट्रिक्स, साइबर फारेंसिक और सूचना सुरक्षा में से एक कोर्स को पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि स्नातकोत्तर स्तर पर निश्चित तौर पर इस पाठ्यक्रम की मांग होगी । साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और पूरी दुनिया में इस विषय पर विशेषज्ञों की जरूरत है। ‘हमारे देश में काफी अच्छे आईटी विशेषज्ञ हैं और साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए इन विशेषज्ञों की मदद से प्रतिभाओं का समूह तैयार करने की जरूरत है।’ गौरतलब है कि नैस्काम की रिपोर्ट में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा ढांचा तैयार करने की सिफारिश की गई है जिसमें सभी पक्षों की जवाबदेही तय करने की बात कही गई है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:18 PM
सीवीसी ने पुलिस सुधार की वकालत की, राज्यों के आदर्श
अधिनियम को न अपनाने पर खेद जताया

नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग ने पुलिस बलों में व्यापक सुधार की आज वकालत की। उन्होंने कहा कि 150 साल पुराना अधिनियम पुलिस को कानून लागू करने वाली एजेंसी के बजाय सरकार का एजेंट बनाता है। सतर्कता आयुक्त आर श्रीकुमार ने कहा, ‘राज्य के प्रमुख अंग के तौर पर पुलिस को विधि के शासन को लागू करना होता है लेकिन 1861 का पुलिस अधिनियम जो अब भी देश में पुलिस की रीढ है वह पुलिस को कानून के एजेंट की बजाय सरकार का एजेंट बनाता है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस आयोग द्वारा मसौदा तैयार किए जाने के 30 साल बाद भी ज्यादातर राज्य आदर्श पुलिस अधिनियम का पालन करने में विफल रहे हैं। सतर्कता आयुक्त ने कहा, ‘स्वतंत्रता के छह दशक बाद, राष्ट्रीय पुलिस आयोग द्वारा आदर्श पुलिस अधिनियम का मसौदा तैयार करने के चार दशक बाद और कई समितियों और आयोगों के पुलिस सुधार की आवश्यकता का समर्थन करने के बाद तकरीबन 30 राज्यों में से बमुश्किल एक दर्जन ने बिना किसी डर-भय के पुलिस संबंधी कानून में कोई बदलाव किया है।’ श्रीकुमार ने कानून लागू करने वाली एजेंसी को और कारगर बनाने के लिए लोकपाल अधिनियम और सीबीआई अधिनियम बनाने की वकालत की। श्रीकुमार उस टीम का हिस्सा थे जिसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की जांच की। उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 में 2003 में बदलाव किए गए थे जिसमें संयुक्त सचिव स्तर और उसके उपर के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सरकार की मंजूरी को अनिवार्य बना दिया गया। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को सो रहे एक बाबा या 80 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कोई खेद नहीं है जो भ्रष्टाचार और लचर तंत्र के खिलाफ विरोध जता रहा था। हमारे पास लोकपाल अधिनियम तो नहीं ही है, हमारे पास सीबीआई अधिनियम भी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘यद्यपि सूत्र वाक्य यह होना चाहिए कि आप चाहे कितने भी बड़े हैं लेकिन कानून आपके उपर है जबकि सरकार ने 2003 में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 में संशोधन किया जिसमें संयुक्त सचिव और उससे उपर के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए सरकार की मंजूरी को अनिवार्य बना दिया गया।’ उन्होंने इस प्रक्रिया में बदलाव का सुझाव दिया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:18 PM
मंत्री ने किया महिला जिलाधिकारी की ‘खूबसूरती’ का बखान

लखनऊ। राजनीतिक नेताओं के खुलेआम महिलाओं के बारे में ओछी टिप्पणी करने के ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पाण्डेय ने पिछले दिनों सुलतानपुर में आयोजित एक समारोह में वहां की जिलाधिकारी की ‘खूबसूरती’ का बखान किया और ऐसा करके वह अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। सुलतानपुर के प्रभारी मंत्री पाण्डेय गत सोमवार को कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित बेरोजगारी भत्ता वितरण समारोह में अचानक जिलाधिकारी के. धनलक्ष्मी की ‘खूबसूरती’ के कसीदे पढने लगे, जो उस वक्त वहां मौजूद थीं। पाण्डेय ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके प्रभार वाले जिले की जिलाधिकारी महिला हैं। पिछली बार भी जब वह सुलतानपुर के प्रभारी मंत्री थे तब कामिनी चौहान जिलाधिकारी थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि उनसे (कामिनी चौहान) सुन्दर महिला जिलाधिकारी नहीं हो सकती, पर इस बार जब मैं प्रभारी मंत्री हूं, तो जिलाधिकारी उनसे भी अधिक सुन्दर हैं।’ मंत्री ने जिलाधिकारी धनलक्ष्मी को बेहद मृदुभाषी तथा सक्षम प्रशासक भी करार दिया। हालांकि मंत्री की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं के बाहुल्य वाली भीड़ ने जमकर तालियां बजायीं लेकिन जिलाधिकारी के. धनलक्ष्मी काफी असहज नजर आयीं। इस बीच, सपा के एक वर्ग ने पाण्डेय के बयान को अशोभनीय करार देते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है। सपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पाण्डेय के ऐसे बर्ताव से लोगों के बीच पार्टी तथा सरकार को लेकर गलत संदेश जाएगा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:23 PM
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अब भी हमें प्रेरित करते हैं : राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका ‘अद्भुत’ है और वह देशवासियों को अब भी प्रेरित करते हैं। मुखर्जी ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में कहा, ‘नेताजी अब भी सभी भारतीयों को प्रेरित करते हैं।’ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति को ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी’ पुस्तक की एक प्रति नेताजी की पुत्री प्रोफेसर अनीता बोस ने भेंट की। यह पुस्तक भारत में फेडरेशन ऑफ़ इंडो-जर्मन सोसाइटीज ने प्रस्तुत की है। राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस पुस्तक को देखकर काफी खुश हैं क्योंकि इसमें प्रोफेसर अनीता और अन्य जाने माने लेखकों तथा जीवनी लेखकों ने असाधारण रिकार्ड को साझा किया है। मुखर्जी ने कहा कि पुस्तक में नेताजी के जीवन के दिलचस्प पहलुओं और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके असाधारण योगदान को चित्रित किया गया है। राष्ट्रपति ने 1995 में प्रोफेसर अनीता के जर्मनी के अगसबर्ग स्थित आवास की यात्रा को याद किया। वहां उन्हें नेताजी के परिवार की तीन पीढियों से मिलने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने कहा कि यह प्रकाशन नेताजी को श्रद्धांजलि है जो राष्ट्रीय आंदोलन के महानतम नेताओं में से एक थे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:23 PM
पुस्तक प्रेमियों को भा रहे हैं किताबी एफिल टॉवर, लाइटक्लब

नई दिल्ली। राजधानी में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में किताब प्रेमियों को अपनी तरह के अनोखे कलात्मक किताबी स्टाल खूब भा रहे हैं । मेले में लगे इस तरह के पांच स्टालों को फैशननुमा बनाने के लिए कई कलाकारों ने काम किया है । एक पुस्तक स्टाल देखने में पेरिस के एफिल टावर जैसा लगता है तो दूसरा लाइटक्लब जैसा । एक अन्य स्टाल को चिड़िया के घोंसले जैसी शक्ल दी गई है । इन स्टालों के पीछे कॉलेज आफ आर्ट के छह छात्रों की मेहनत है । इस योजना के मुख्य कर्ताधर्ता नेशनल बुक ट्रस्ट के कुमार विक्रम के निर्देश के तहत काम करने वाले छात्रों में सुगंध गौड़, सरोज कुमार दास, दलजीत सिंह, रिंकू चौहान, राहुल गौतम और अभिजीत सैकिया शामिल हैं । ट्रस्ट की नवोन्मेषी एवं अनुसंधान परियोजना के प्रभारी विक्रम ने कहा कि उनकी इस बार के मेले में कुछ नया करने की योजना थी ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:24 PM
भारत के केवल दो अंपायरों को है 25 से अधिक मैचों का अनुभव

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भले ही दुनिया का सबसे धनी बोर्ड है, लेकिन इस खेल के अहम पहलू अंपायरिंग के प्रति अधिक गंभीर नहीं होने का ही नतीजा है कि अब तक भारत के केवल दो अंपायर 25 से अधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर पाए हैं। भारत के श्रीनिवास वेंकटराघवन (73) और वी. के. रामास्वामी (26) ही दुनिया के उन 45 अंपायरों में शामिल हैं, जिन्हें 25 या इससे अधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का गौरव हासिल है। दुनिया के इन अंपायरों की रोचक गाथा मशहूर क्रिकेट लेखक सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने अपनी नई किताब ‘क्रिकेट अंपायर्स’ में पेश की है। लेखक के अनुसार, ‘1948 से 2011 तक 63 साल में भारत के कुल 13 अंपायर ही ऐसे हुए, जिन्हें दस या इससे अधिक टेस्ट मिले और 25 से अधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले सिर्फ दो अंपायर ही रहे और वे थे श्रीनिवास वेंकटराघवन और वी. के. रामास्वामी।’ इनमें से केवल वेंकटराघवन ही आईसीसी इलीट पैनल में जगह बना पाए और 2004 में उनके अंपायरिंग से संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य भारतीय इस पैनल में जगह नहीं बना पाया। चतुर्वेदी के शब्दों में, ‘भारत के केवल एक अंपायर का इलीट पैनल में आ पाना ज्यादा आश्चर्यजनक तो है ही, निराशाजनक भी है।’ ‘क्रिकेट अंपायर्स’ में भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के मशहूर अंपायरों के बार में विस्तार से चर्चा की गई है। इनमें आस्ट्रेलिया के विवादास्पद अंपायर डेरल हेयर और डेरिल हार्पर तथा दिग्गज अंपायर साइन टफेल भी शामिल हैं। इंग्लैंड के फ्रैंक चेस्टर, अपने जमाने के मशहूर अंपायर हेराल्ड डिकी बर्ड, डेविड शेफर्ड, चार्ली इलियट और डेविड कांस्टेंट, न्यूजीलैंड के स्टीव डन और अपनी निराले अंदाज के कारण खास जगह बनाने वाले बिली बाउडन, दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्स्टन और डेविड आर्चर्ड, वेस्टइंडीज के डगलस सेंग ह्यू, स्टीव बकनर और बिली डाक्ट्रोव, पाकिस्तान के खिजर हयात, अलीम डार और असद रऊफ, श्रीलंका के केटी फ्रांसिस और अशोक डिसिल्वा तथा जिम्बाब्वे के रसेल टिफिन के बारे में जानने के इच्छुक क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह उपयोगी किताब है। नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित इस किताब का मूल्य 70 रुपए है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:25 PM
अब फोन पर पढ़िए मातृभाषा की किताबें

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही टैबलेट कंप्यूटर, मांग पर छपाई तकनीक और ई-बुक्स काफी प्रचलित हो गए हैं। यहां प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में ई-बुक प्रकाशक, डेवलपर और सामग्री प्रदाता अपनी ई-बुक्स का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रकाशकों के साथ ई-बुक्स को विकसित करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। अंग्रेजी में पहले से ही उपलब्ध कुछ प्रकाशन अब मातृभाषाओं में भी उपलब्ध हैं और वे डिजीटल मंच पर भी पहुंच बना रहे हैं। मोबाइल और टैबलेट के लिए ई-बुक और ई-मैगजीन एप्लीकेशन रॉकस्टैंड ने अपने पाठकों के लिए इस पुस्तक मेले में अपना पहला क्षेत्रीय ई-बुक संग्रह पेश किया। रॉक एएसएपी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक प्रवीण राजपाल कहते हैं कि यह सामग्री विभिन्न शहरों में रहने वाले पाठकों को आकर्षित करेगी। यह उन पाठकों को भी आकर्षित करेगी, जो विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती और मराठी में पाठ्य सामग्री चाहते हैं। अब वे इन सभी किताबों तक हमारे मंच के जरिए पहुंच सकेंगे। हम जल्दी ही कुल 18 भाषाओं में क्षेत्रीय सामग्री पेश करने वाले हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड फोन पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। रॉक एएसएपी के डिजीटल प्रमुख ऋषि एम. झा कहते हैं कि हमारी एप्लीकेशन से डाउनलोड की गई कोई किताब आपके पास हमेशा रहेगी। इंटरनेट की उपलब्धता न होने पर भी आप इस डाउनलोड किताब को पढ़ सकते हैं। इस एप्लीकेशन में नाइट रीडिंग मोड, विभिन्न फॉण्ट आकार जैसे कई विशेष फीचर भी हैं। अगर आप पढ़ते हुए थक जाते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए इसे पढ़ता भी है। कंपनी ने प्रमुख प्रकाशन समूहों के साथ हाल ही में गठजोड़ भी किया है। इस गठजोड़ के साथ ही रॉकस्टैंड ने इन प्रकाशकों की एक हजार से भी ज्यादा किताबें शामिल की हैं। ये किताबें हिंदी, अंग्रेजी और कई क्षेत्रीय भाषाओं में हैं। इनमें से कुछ प्रसिद्ध किताबें डायमंड कॉमिक्स के चाचा चौधरी, बिल्लू और पिंकी, राजकमल प्रकाशन का उपन्यास तमस, भगत सिंह को फांसी, चित्रलेखा आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वह सरकार से आकाश टैबलेट में उनका एप्लीकेशन लगाने के लिए बात कर रही है। राजपाल कहते हैं कि हमने सरकार से आकाश टैबलेट में हमारा एप्लीकेशन लगाने की बात की है, ताकि पाठ्यक्रम की किताबें भी इस पर उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले के बाद हम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुल तीन हजार विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि हमारे एप्लीकेशन में पाठ्यक्रम की कुछ किताबें शामिल की जा सकें और विद्यार्थी आसानी से उन तक पहुंच बना सकें।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:25 PM
बच्चों को भा रही हैं चित्र पुस्तिकाएं

नई दिल्ली। ‘मेरा पहला हवाई सफर’ और ‘मेट्रो का मजा’ जैसी कई चित्र पुस्तिकाएं यहां प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट सहित चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट, प्रथम बुक्स और एकलव्य, भोपाल ने इस बार बच्चों की रुचि को ध्यान में रखकर चित्र पुस्तिकाओं का अच्छा संकलन तैयार किया है। नेशनल बुक ट्रस्ट के हिन्दी विभाग के संपादक पंकज चतुर्वेदी के अनुसार कम उम्र के बच्चे ही नहीं, बल्कि किशोर भी इस तरह की किताबों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मेरा पहला हवाई सफर सहित कई चित्र पुस्तिकाओं की परिकल्पना करके उन्हें मूर्तरूप देने वाले चतुर्वेदी ने कहा कि यह विशेषकर उस उम्र के बच्चों को अधिक भा रही हैं, जिन्होंने हाल फिलहाल स्कूल में दाखिला लिया है। इसे आप आनंददायक पठन कह सकते हैं। उन्हें पढ़ने की भी जरूरत नहीं है और उन्हें सूचना भी मिल जाती है। उन्होंने कहा कि इसका दूसरा पहलू यह है कि जब बड़ा बच्चा इन किताबों को देखता है, तो वह अपने पिछले अनुभवों को याद करके किताब की घटनाओं से खुद को जोड़ता है। मेरा पहला हवाई सफर या मेट्रो का मजा ही लीजिए, जिन बच्चों ने इनमें सफर नहीं किया है, वह इसकी कल्पना करते हैं। आप इसे मनोरंजन के रूप में ले सकते हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 03:26 PM
मदुरै में हिंदी साइनबोर्ड लगाने के कदम की तीखी प्रतिक्रिया

मदुरै। साठ के दशक में भीषण हिंदी विरोधी आंदोलन के गवाह रहे राज्य में मदुरै जिला प्रशासन को तमिल और अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में साइनबोर्ड लगाने के अपने ताजा कदम को विरोध प्रदर्शनों के चलते पीछे हटाना पड़ा है। मंदिरों के लिए प्रसिद्ध इस शहर में आने वाले सैकड़ों पर्यटकों की मदद की उम्मीद में ये साइनबोर्ड लगाए गए थे, लेकिन लोगों के विरोध के बाद इन्हें हटाना पड़ा है। कई स्थानीय संंगठनों द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद कलेक्टर अंशुल मिश्रा ने यह बात कही। उत्तर भारत से ताल्लुक रखने वाले मिश्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, ‘हमारे तमिल बहन-भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, मैं तीन भाषाओं में साइनबोर्ड लगाने और इन बोर्ड्स में हिंदी भाषा के इस्तेमाल संबंधी मैं अपना आदेश वापस लेता हूं। मैं यहां तमिलनाडु के लोगों की सेवा के लिए हूं न कि अपनी मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए।’ अधिकारियों ने बताया कि तमिल देसा पोथू उदामाई काची जैसे कुछ समूहों ने इस प्रकार के साइनबोर्ड लगाने के कदम को मिश्रा द्वारा हिंदी को बढ़ावा दिया जाना करार देते हुए विरोध किया था। इन संगठनों ने इस महीने इस मुद्दे पर विरोध किया था। हालांकि टूर आपरेटरों और इस उद्योग से जुड़े लोगों ने कलेक्टर के कदम का स्वागत किया और इस प्रकार के तत्वों की मांग को खारिज किया। उनका कहना है कि इस प्रकार के कदम से तमिलनाडु या इसके लोगों के विकास में मदद नहीं मिलेगी। एक टूर आपरेटर वेणुगोपाल ने कहा, ‘कोई व्यक्ति जितनी अधिक भाषाएं जानता होगा, उसे रोजगार हासिल करने में उतनी ही अधिक सुविधा होगी।’ एक आटोरिक्शा चालक ने कहा कि हिंदी में साइनबोर्ड से तीर्थयात्रियों को मदद मिलेगी और वे धोखाधड़ी से बच सकेंगे। उन्होंने कहा, हर किसी को नहीं पता कि मीनाक्षी मंदिर रेलवे स्टेशन से हाथ भर की दूरी पर है, लेकिन इसके लिए ही कुछ आॅटोचालक तीर्थयात्रियों से 150 रुपए तक झटक लेते हैं। गौरतलब है कि द्रमुक ने 1965 में भीषण हिंदी विरोधी आंदोलन चलाया था और इस दौरान छात्रों तथा अन्य संगठनों ने राज्य में हिंदी के आधिकारिक दर्जे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए थे। इस मुद्दे ने अंतत: तमिलनाडु की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसी मुद्दे के चलते 1967 के विधानसभा चुनाव में द्रमुक पार्टी कांग्रेस को हटाकर सत्ता में आने में सफल रही थी। इससे पूर्व द्रमुक कभी प्रदेश में सत्ता में नहीं आई थी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 10:56 PM
आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से वनडे शृंखला जीती
पांच मैचों की शृंखला का लगातार तीसरा मैच जीता, मैन आफ द मैच वाटसन ने खेली शतकीय पारी

कैनबरा। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले शेन वाटसन के आकर्षक शतक और फिल ह्यूज के 86 रन की मदद से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 39 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। पिंडली की चोट के कारण पांच सप्ताह तक बाहर रहने वाले वाटसन ने भारत दौरे से पहले 111 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। उन्होंने एरोन फिंच (38) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और ह्यूज के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की। जार्ज बैली ने डेथ ओवरों में 22 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। वेस्टइंडीज ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेरेन ब्रावो (86), ड्वेन ब्रावो (51) और कीरेन पावेल (47) की अच्छी पारियों के बावजूद उसकी पूरी टीम 47.3 ओवर में 290 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से जेम्स फाकनर ने 48 रन देकर चार विकेट लिए। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए दोनों मैच जीते थे। वाटसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। उन्होंने 102 गेंदों पर अपना सातवां वनडे शतक पूरा किया और फिर केमार रोच पर 114 मीटर लंबा छक्का और फिर चौका जमाया। वह मनुका ओवल में बड़ा शतक बनाने की स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन रोच की गेंद उन्होंने हवा में उछाल दी जिसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े कीरोन पोलार्ड ने कैच में तब्दील किया। ह्यूज अपना तीसरा शतक पूरा नहीं कर पाए और डेरेन सैमी की गेंद पर विकेटकीपर डेवोन थामस को कैच दे बैठे। ह्यूज ने 93 गेंदें खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज फिंच को 20 रन पर जीवनदान मिला। उन्होंने सैमी की गेंद थर्डमैन पर खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच दिया था। कप्तान माइकल क्लार्क (15) पोलार्ड की गेंद पर वापस कैच दे बैठे। पोलार्ड ने इसके बाद सीमा रेखा पर एक हाथ से ग्लेन मैक्सवेल के छक्के के लिए जमाए गए शॉट को कैच में बदला। पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नारायण की गेंद पर ही बैली का कैच भी एक हाथ से लेकर दर्शकों को रोमांचित किया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की। पावेल और थामस ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इन दोनों के 27 रन के अंदर आउट होने के बाद ब्रावो बंधुओं ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसके बाद हालांकि रन और गेंदों के बीच अंतर बढ़ने के कारण वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। खराब फार्म में चल रहे क्रिस गेल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिर से नाकाम रहा।

स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया
रन गेंद 4 6
वाटसन कै पोलार्ड बो रोच 122 111 12 2
फिंच कै थामस बो सैमी 38 41 5 0
ह्यूज कै थामस बो सैमी 86 93 10 1
क्लार्क कै एंड बो पोलार्ड 15 19 1 0
बेली कै पोलार्ड बो नारायण 44 22 6 1
मैक्सवेल कै पोलार्ड बो नारायण 4 3 0 0
वाडे नाबाद 4 5 0 0
फाकनेर बो ब्रावो 2 3 0 0
जॉनसन नाबाद 8 5 1 0
अतिरिक्त : 6, कुल योग : 50 ओवर में सात विकेट पर 329 रन
विकेट पतन : 1-89, 2-201, 3-242, 4-284, 5-299, 6-317, 7-321 गेंदबाजी : रोच 9-1-71-1, रसेल 5-0-41-0, सैमी 8-0-49-2, ब्रावो 7-0-39-1, नारायण 10-0-55-2, गेल 5-0-36-0, पोलार्ड 6-0-36-1
वेस्टइंडीज
रन गेंद 4 6
पावेल कै वाडे बो मैक्सवेल 47 49 6 0
थामस कै ह्यूज बो मैकाय 19 25 3 0
डेरेन ब्रावो बो फाकनर 86 96 7 1
ड्वेन ब्रावो बो स्टार्क 2 50 5 0
क्रिस गेल बो फाकनर 2 5 0 0
पोलार्ड रन आउट 9 7 1 0
रसेल कै वाडे बो मैकाय 43 31 6 1
सरवन बो जॉनसन 12 12 2 0
डी सैमी बो फाकनर 8 7 0 1
नारायण बो फाकनर 1 3 0 0
के रोच नाबाद 1 1 0 0
अतिरिक्त: 11, कुल : 47.3 ओवर में 290 रन पर आॅल आउट
विकेट पतन : 1-54, 2-81, 3-195, 4-214, 5-215, 6-234, 7-264, 8-281, 9-289
गेंदबाजी: मैकाय 10-1-62-2, स्टार्क 7-0-50-1, जॉनसन 9-1-59-1, फाकनर 8.3-1-48-4, मैक्सवेल 10-0-44-1, क्लार्क 3-0-23-0

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 10:57 PM
ओल्टमेंस और चार्ल्सवर्थ के सुर अलग

मुम्बई। हॉकी इंडिया लीग का हिस्सा होने के बावजूद दुनिया के दो शीर्ष कोच रिक चार्ल्सवर्थ और रोलंैट ओल्टमेंस की राय भारत को इससे होने वाले फायदे के बारे में अलग-अलग है। चार बार के ओलिंपियन और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चार्ल्सवर्थ को नहीं लगता कि इससे भारतीय हॉकी को फायदा होगा। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर मुम्बई मैजिशियंस के कोच ने कहा कि मुझे नहीं पता। यह कहना मुश्किल है। युवाओं को इससे अनुभव मिलेगा, लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी की तरह नहीं है। ओल्टमेंस विश्व कप 2010, चैम्पियंस ट्रॉफी और राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया की स्वर्ण पदक विजेता टीम के कोच रहे हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के डच कोच ओल्टमेंस ने कहा कि इस लीग से भारतीय हॉकी का स्तर जरूर बढेþगा। इस लीग का उद्देश्य भारतीय हॉकी की बेहतरी भी है। मैं इस बारे में अभी ज्यादा नहीं कहूंगा। लीग के बाद मुझे नई जिम्मेदारी (भारतीय टीम का तकनीकी निदेशक) संभालनी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है जो भारतीय हॉकी के भविष्य के लिए अहम है। ओल्टमेंस ने कहा कि भारत में सभी को इस लीग पर गर्व होना चाहिए।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 10:57 PM
आईसीसी महिला विश्व कप-2013
पाक के खिलाफ सम्मान के लिए खेलेगा भारत

कटक। श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद महिला विश्व कप क्रिकेट से बाहर हुई भारतीय टीम गुरुवार को सातवें-आठवें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी। श्रीलंका से मंगलवार को मिली 138 रन से हार के मायने हैं कि भारत को अब चार साल बाद होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए क्वालीफायर दौर से गुजरना होगा। पिछले दो मैचों में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। अब पाकिस्तान के खिलाफ उसे अपनी गलतियों से सबक लेकर खेलना होगा। पहले मैच में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराने के बाद अचानक खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। अनुभवहीन गेंदबाजों ने भारत की समस्या और बढ़ा दी है। श्रीलंका ने करो या मरो के मुकाबले में पांच विकेट पर 282 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में 144 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका के हाथों 18 मैचों में भारत की यह पहली हार थी। श्रीलंका को भारत ने पिछले 16 मैचों में हराया था जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। भारत को जहां अपने गेंदबाजों का खराब फॉर्म परेशान कर रहा है जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने 550 रन दे डाले। झूलन गोस्वामी, नगराजन निरंजना और एकता बिष्ट कोई कमाल नहीं कर सकी। बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर, करूणा जैन और मुरूगेसन तिरूष कामिनी को छोड़कर कोई अच्छा स्कोर नहीं बना सका। भारतीय टीम पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती कतई नहीं करेगी। गेंदबाजों को पॉवरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर पाकिस्तान के ना तो बल्लेबाज चल सके हैं और ना ही गेंदबाज। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में उसे 126 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान क्रमश: 84, 104 और 81 रन ही बना सका है ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 10:58 PM
मुझे नए नियमों से तालमेल बिठाना होगा : बिंद्रा

नोएडा। भारत के चोटी के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि नए नियमों से तालमेल बिठाना 2013 सत्र में उनकी प्राथमिकता होगी। बीजिंग ओलिंपिक में दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा कि मैं 2013 का उपयोग अधिकतर अभ्यास के तौर पर करूंगा। मेरे खेल में नियमों में बदलाव किया गया है और मुझे लगता है कि उनसे थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। आईएसएसएफ के नए नियमों में फाइनल का नया प्रारूप भी शामिल है। उसमें सभी फाइनलिस्ट शून्य से शुरुआत करेंगे जिसका मतलब है कि क्वालीफिकेशन का स्कोर आगे नहीं जुड़ेगा। इसके अलावा दस मीटर एयर राइफल में दशमलव स्कोरिंग भी जोड़ दी गई है। बिंद्रा ने यहां एक स्कूल के बच्चों से बातचीत के बाद कहा कि नियमों में बदलाव महत्वपूर्ण है और इस साल मेरी प्राथमिकता इस नई प्रणाली से तालमेल बिठाना होगा। इस अवसर पर बिंद्रा और ट्रैप निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू ने अपने अनुभव भी बांटे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 10:59 PM
टेलर को नहीं लेना चाहिए था ब्रेक : हेडली

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर सर रिचर्ड हेडली ने कहा है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोस टेलर को विश्राम लेने के बजाय खेलना जारी रखना चाहिए था। श्रीलंकाई दौरे पर न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज में 1-1 से ड्रॉ के बाद टेलर को कप्तानी से हटा दिया गया था, जिसे लेकर बड़े स्तर पर विवाद भी हुआ था। कप्तानी से हटाए जाने के बाद टेलर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से विश्राम लेने की बात कहकर टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि हेडली ने कहा कि पूर्व कप्तान को इस स्थिति का सामना करना चाहिए था तथा टीम में अपना खेल जारी रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुझे टेलर के विश्राम लेने के निर्णय पर हैरानी के साथ काफी दुख भी हुआ। यदि आप घोड़े से गिरते है तो आपको उस पर दोबारा बैठने का प्रयास करना चाहिए। टीम से बाहर रहना टेलर का निर्णय था, लेकिन मेरा मानना है कि उनका निर्णय सही नहीं था, क्योकि जब उनकी टीम में वापसी होगी तो वह टेलर और अन्य खिलाड़ियों के लिए अलग सी स्थिति होगी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:00 PM
किन्नौर में हिमस्खलन में जमींदोज हुए मकान
पांच लापता, तीन घायल, चार फुट तक जमी बर्फ बनी राहत कार्यों में बाधा

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कबाइली किन्नौर क्षेत्र के काफनू गांव में हिमस्खलन के कारण कुछ घरों के नष्ट होने के बाद पांच लोग लापता हो गए तथा तीन अन्य घायल हो गए। बुधवार सुबह यहां से 190 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में हुए हिमस्खलन के सम्बंध में मिली रिपोर्टों में बताया गया कि आठ लोग लापता हैं, लेकिन बाद में तीन लोग मोरानुग नाला में एक घर के भीतर दबे पाए गए। ये लोग जिंदा, लेकिन घायल थे। हिमस्खलन के कारण तबाह हुए घरों की स्थिति का पता लगा पाना मुश्किल साबित हो रहा है, क्योंकि इलाके में चार फुट तक बर्फ जमी हुई है और गांव तक जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि मोरानुग नाला इलाका हिमस्खलन की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है और इसी आशंका के चलते छह परिवार अपने घरों को छोड़कर चले गए थे, लेकिन विधवा सरला देवी तथा बीरमान चंद के परिवार आपदा के समय अपने घरों के भीतर ही थे। बाद में बीरमन, उसकी पत्नी तथा बेटी को मकान के भूतल पर फंसा हुआ पाया गया। वे मकान के ऊपरी हिस्से में थे, लेकिन हिमस्खलन के समय भाग कर नीचे आ गए। ऊपर का हिस्सा हिमस्खलन में दब गया, लेकिन वे लोग बच गए। किन्नौर के उपायुक्त जे. एम. पठानिया ने कहा कि स्थानीय पंचायत पंच ने प्रशासन को गांव काफनू के समीप हिमस्खलन होने की खबर दी। राहत एवं बचाव दल को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। किन्नौर के पूरे कबाइली क्षेत्र में पिछले तीन दिन से भारी हिमपात हो रहा है और सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। क्षेत्र के सभी राजमार्ग और संपर्क मार्ग बर्फबारी के कारण बंद पड़े हैं। घाटी में हालात यह हैं कि लोगों की पैदल आवाजाही भी कम हो गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों और राजधानी शिमला भी बीती रात से बर्फ गिर रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह तक 15 से 30 सेंमी तक बर्फ गिर चुकी है। लाहौल और स्पीति तथा किन्नौर जैसे कबाइली जिलों तथा पांगी और भरमौर में भी पिछले तीन दिन से भारी हिमपात हो रहा है तथा लाहौल और स्पीति जिलों में तीन दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले कबाइली इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी दी थी तथा जिला प्रशासन ने मौसम ठीक होने तथा बर्फीले तूफान के कमजोर पड़ने तक घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है। इलाके में भीषण शीत लहर जारी है तथा बर्फबारी ने हवाओं में ठंडक को और बढ़ा दिया है तथा लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं, लेकिन हिमपात के कारण स्कीइंग प्रेमी बेहद उत्साहित हैं और सोलांग नाला जैसे स्कीइंग मैदानों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है जहां नौ फरवरी से विंटर कार्निवाल शुरू हो रहा है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:01 PM
अवाक्स परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी
दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक नजर रखने में मदद

बेंगलूरु। सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को आधुनिक एवं स्वदेशी तकनीक पर आधारित एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) को विकसित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस प्रणाली से भारतीय वायुसेना को दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक नजर रखने में मदद मिलेगी। डीआरडीओ के अधिकारियों ने यहां बताया कि ‘सैद्धांतिक’ रूप से आधुनिक अवाक्स प्रणाली के विकास सम्बंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सुरक्षा सम्बंधी मामलों की कैबिनेट समिति ने पिछले दिनों हुई बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब डीआरडीओ कार्यक्रम के आगे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेगा। साथ ही इसमें भारत की सीमाओं की पूर्ण रक्षा के लिए भारतीय वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत का भी आकलन किया जाएगा। भारत के पास पहले से ही तीन अवाक्स विमानों का बेड़ा है, जिसकी आपूर्ति इसराइल से की गई थी। इसे रूस से हासिल किए गए इल्युशिन 76 विमानों पर लगाया गया है। आधुनिक एवं स्वदेशी अवाक्स के विकास के लिए डीआरडीओ आईएल76 के आकार के वैकल्पिक विमानों की तलाश करेगा जिन पर इस अवाक्स प्रणाली को लगाया जाएगा। डीआरडीओ द्वारा विकसित किए जा रहे एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (एईडब्ल्यूएंडसी) विमान तथा प्रस्तावित अवाक्स के बीच अंतर के सम्बंध में सूत्रों ने बताया कि अवाक्स रडार 360 डिग्री का कवरेज देता है, जबकि एईडब्ल्यूएंडसी 270 डिग्री का ही कवरेज उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही अवाक्स प्रणाली में बेहतर क्षमता है और इसे बड़े विमान पर लगाया जाता है, जबकि एईडब्ल्यूएंडसी छोटे विमानों पर लगाया गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:01 PM
मोदी की प्रधानमंत्री से मुलाकात, गैस मूल्य में समानता पर की बात

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। मोदी ने राज्य को मुंबई और दिल्ली की समान दर पर गैस उपलब्ध कराने की मांग की। मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छी मुलाकात रही, हमने लंबी बातचीत की इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने गुजरात के विकास और नई सरकार की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। मैंने उन्हें जनता के हित में किए जाने वाले उपायों के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मोदी यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री को सौंपे ज्ञापन में मोदी ने कहा कि हमारे और भारत सरकार के बीच एक कानूनी लड़ाई है। गुजरात को दिल्ली और मुंबई की दर पर गैस नहीं दी जा रही है। इस मामले में हम अदालत गए, जहां हमारे पक्ष में फैसला हुआ। लेकिन फैसले के छह महीने बीतने के बाद भी इसका क्रियान्वयन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले को स्वीकार करने के बजाय केन्द्र सरकार उच्चतम न्यायालय चली गई है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:02 PM
तेजाब हमले की घटनाओं पर केन्द्र करे विचार
उच्चतम न्यायालय की गंभीर चिंता व्यक्त

नई दिल्ली। तेजाब के हमलों की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की बैठक बुलाकर इस समस्या पर विचार करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने बुधवार को कहा कि इस बैठक में तेजाब के हमलों के पीड़ितों के उपचार और उन्हें मुआवजा देने के लिए कानून की रूपरेखा तैयार की जाए। न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तेजाब की बिक्री को नियंत्रित करने और महिलाओं पर हमले के लिए इसके इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के केन्द्र के उपायों पर असंतोष व्यक्त किया। न्यायालय ने दिल्ली में तुगलक रोड के निकट 2006 में तेजाब के हमले से जख्मी नाबालिग लड़की लक्ष्मी की जनहित याचिका पर यह निर्देश दिया। इस हमले में लक्ष्मी का चेहरा, हाथ और शरीर के दूसरे अंग झुलस गए थे। लक्ष्मी ने इस याचिका में तेजाब के हमलों की घटनाओं से निबटने के लिए नया कानून बनाने या भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य कानून और अपराध प्रक्रिया संहिता में संशोधन का अनुरोध किया है। याचिका में तेजाब हमले की पीड़ित को समुचित मुआवजा दिलाने का भी अनुरोध किया गया है। याचिका के अनुसार लक्ष्मी पर तेजाब का हमला कुछ युवकों ने किया था, क्योंकि उसने इनके साथी से विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस मामले में आरोपियों पर हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा चल रहा है और दो आरोपी इस समय जमानत पर हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:02 PM
कावेरी पंचाट का फैसला अधिसूचित किया जाए : वासन

चेन्नई। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी. के. वासन ने केंद्र से उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कावेरी जल विवाद पंचाट के फैसले को अधिसूचित किए जाने की पुरजोर अपील की है। केंद्रीय विधि मंत्री अश्विनी कुमार से मंगलवार को मुलाकात के दौरान वासन ने यह अपील की और जोर दिया कि इस समय मामले की गंभीरता को देखे जाने की जरूरत है और शीर्ष अदालत ने भी सरकार से एक निर्धारित समय में इस फैसले को अधिसूचित करने को कहा है। मामले के तमिलनाडु के पक्ष में होने को रेखांकित करते हुए वासन ने कहा कि तमिलनाडु की जनता, विशेष रूप से डेल्टा क्षेत्र के किसान फैसले को अधिूसचित किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। वासन ने कहा कि इस सम्बंध में उन्होंने जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से भी बातचीत की है। शीर्ष अदालत ने पिछले पांच सालों से ‘नियमों के उल्लंघन’ के लिए चार फरवरी को केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी और फैसले को अधिसूचित करने के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की थी। अदालत ने कहा था कि सरकार अधिनियम से बंधी हुई है, जिसके तहत 1990 में पंचाट की स्थापना की गई थी। अदालत ने सरकार को जल्द से जल्द फैसले को अधिसूचित करने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि इसमें 20 फरवरी से अधिक की देरी नहीं हो।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:03 PM
डेयरी विकास योजना में राजस्थान सहित तीन और राज्य जुड़ेंगे

नई दिल्ली। डेयरी विकास के लिए नई केन्द्रीय योजना के पहले चरण में शीघ्र ही राजस्थान सहित तीन और राज्य जुड़ जाएंगे। चालू वित्तवर्ष में 130.71 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ 13 राज्यों में इस योजना की श्ुारूआत पहले ही हो चुकी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय योजना ‘राष्ट्रीय डेयरी योजना’ को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के द्वारा लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत 13 प्रमुख डेयरी उत्पादन करने वाले राज्यों में काम शुरू कर दिया गया है। एनडीडीबी की अध्यक्ष अमृता पटेल ने योजना की प्रगति के बारे में कहा कि एक महीने के भीतर राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को भी योजना के दायरे में लिए जाने की संभावना है। वित्तवर्ष 2012-13 के लिए 130.71 करोड़ रुपए के परिव्यय को मंजूर किया गया है और 49 प्रस्तावों को शामिल किया गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:03 PM
राजोआणा को 10 साल कैद

पटियाला। आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआणा को विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में यहां की एक अदालत ने बुधवार को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव बेरी ने उसे 1995 में राजपुरा में विस्फोटक अधिनयिम के तहत दर्ज मामले में यह सजा सुनाई। अदालत ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक अन्य मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। पंजाब पुलिस ने 1995 में राजोआणा को पटियाला जिले के राजपुरा में करीब 80 किलोग्राम आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वह यहां की अत्यधिक कड़ी सुरक्षा वाली जेल में बंद है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में राजोआणा को मौत की सजा सुनाई गई थी। उसे पिछले साल 31 मार्च को फांसी दी जानी थी, लेकिन 28 मार्च को गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दायर की गई दया याचिका के बाद उसकी फांसी को स्थगित कर दिया था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:04 PM
पद्मनाभन ने येदियुरप्पा से जान को खतरा बताया

चेन्नई। कर्नाटक जनता पार्टी (केजेपी) के संस्थापक अध्यक्ष पद्मनाभन प्रसन्ना कुमार ने कहा है कि उन्हें कर्नाटक में पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष बी.एस. येदियुरप्पा से जान का खतरा है और वह तमिलनाडु में ‘राजनीतिक शरण’ चाहते हैं। कुमार ने आरोप लगाया कि जब से उन्होंने निर्वाचन आयोग को बताया कि केजेपी ने येदियुरप्पा को राज्य शाखा का अध्यक्ष मनोनीत करने का फैसला रद्द करने का फैसला किया है, तब से येदियुरप्पा और उनका बेटा उन्हें धमकियां दे रहे हैं। कुमार ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और कनार्टक के राज्यपाल से उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है। भावुक दिख रहे कुमार ने कहा कि इसलिए मैं बिना सुरक्षा के कर्नाटक नहीं जा सकता। वहां मेरी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को मैं निर्वाचन आयोग गया और वहां सभी दस्तावेज जमा किए। इसके बाद मैंने कर्नाटक छोड़ दिया और राजनीतिक शरण के लिए चेन्नई आ गया। मुझे राजनीतिक शरण चाहिए। कुमार ने कहा कि वह इसके बाद आज सुरक्षा की मांग को लेकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से मिलेंगे ‘क्योंकि कर्नाटक में वह या उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा छोड़ने के बाद येदियुरप्पा ने उन्हें ‘कुछ आश्वासन’ दिए जिसकी वजह से उन्हें केजेपी में शामिल कर लिया गया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:04 PM
तिल का ताड़ मत बनाइए : एंटनी

बेंगलूरु। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने गृह मंत्रालय द्वारा नक्सली हमले सम्बंधी घटना को लेकर ‘सरकार के अंदरुनी मामले’ को सार्वजनिक करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नसीहत दी कि इस मसले को तिल का ताड़ न बनाया जाए। गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में 18 जनवरी की घटना को लेकर रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर इस बात पर कड़ी आपत्ति की थी कि वायु सेना के दो कमांडो, नक्सली हमले का शिकार हुए एक हेलीकॉप्टर में एक घायल पुलिसकर्मी को बेसहारा छोड़कर चले आए थे। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच कर समुचित कदम उठाने की बात कही थी और यह पत्र मीडियाकर्मियों को भी मुहैया करा दिया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह परिवार का मामला है। सरकार के भीतर का मामला है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:05 PM
‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ शुरू, 27 करोड़ बच्चे होंगे लाभान्वित
खाद्य सुरक्षा कानून से दूर होगा कुपोषण : सोनिया गांधी

पालघर। कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बच्चों में जन्मजात परेशानी सहित अन्य बीमारियों की जल्दी जांच एवं रोकथाम के लिए बुधवार को एक नए कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के दायरे में करीब 27 करोड़ बच्चों को लाया जाएगा। बच्चों में कुपोषण की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सोनिया गांधी ने उम्मीद जताई कि संप्रग सरकार जल्दी ही प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा कानून लाएगी। इससे समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी। सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार काफी महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा कानून ला रही है। मैं समझती हूं कि इस ऐतिहासिक कदम से बच्चों में कुपोषण की समस्या पर काबू पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि यह परियोजना यहां से शुरू की जा रही है और मैं आप सब को बधाई देती हूं। सोनिया ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनकी अच्छी देखभाल को लेकर हमें चिंता है। यही वजह है कि कांग्रेस नीत सरकार ने ऐसे कार्यक्रमों की शुरूआत की है। हमारी सरकार का यह प्रयास रहा है कि लोक स्वास्थ्य योजनाओं के लिए कोष की कोई कमी नहीं हो।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:06 PM
पढ़ेंगे तभी तो आगे बढ़ेंगे
प्रधानमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख चिंताओं को दूर किए जाने पर दिया बल

नई दिल्ली। शिक्षकों का मानक स्तरीय नहीं होने और शिक्षण नतीजों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर अफसोस जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र की ‘प्रमुख चिंताओं’ को दूर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर के बाद स्कूल छोड़ने की दर काफी अधिक है। समानता से जुड़ी कुछ प्रमुख चिंताओं को भी दूर करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले भी इस बात पर अफसोस जताया था कि विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में एक भी भारतीय संस्थान नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि अब गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा यह पहचान की है कि अगर अपने नागरिकों की पहुंच बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा तक हो तो भारत एक आधुनिक, खुशहाल और प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में उभर कर सामने आ सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारा देश युवा देश है और हम अपनी आबादी का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब हमारे पास शिक्षा और दक्ष श्रमशक्ति हो जिससे अर्थव्यवस्था के विस्तार में मदद मिलेगी और यह अधिक उत्पादक हो सकेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय अपने आस-पास स्थित स्कूलों के मानक तय करने में काफी मदद दे सकते हैं। 12वीं योजना में ऐसी परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पड़ोस के स्कूलों के लिए आदर्श के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए केवीएस व्यवस्था से तौर-तरीके खोजने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने कहा कि जब से संप्रग सरकार सत्ता में आई है, उसने शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए इस क्षेत्र में अभूतपूर्व स्तर पर निवेश किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने शिक्षा तक पहुंच में तेजी से विस्तार किया है। संप्रग सरकार ने शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए काम किया है, ताकि शिक्षा के बेहतर नतीजे निकल सकें। डॉ. सिंह ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि देश के कम विकसित क्षेत्रों और समाज के कमजोर तबकों के छात्रों की पहुंच शिक्षण संस्थानों तक हो सके। डॉ. सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि केंद्रीय विद्यालयों में छात्राओं का हिस्सा 43 प्रतिशत है, जबकि शिक्षकों में बहुमत महिलाओं का है। 20 रेजिमेंटल स्कूलों के साथ 1963 में इसकी शुरूआत की गयी थी। अब केवीएस में करीब 1100 केंद्रीय विद्यालय हैं जो देश भर में फैले हुए हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि केवीएस जरूरत पड़ने पर परिवर्तन स्वीकार कर सकेंगे खासकर आधुनिक तकनीक और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:06 PM
सूर्यनेल्ली मामले पर एलडीएफ का विधानसभा से वाकआउट

तिरूवनंतपुरम। सूर्यनेल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर यूडीएफ सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए बुधवार को माकपा नीत एलडीएफ ने राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन पर पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों की फिर से जांच कराने की मांग की और विधानसभा से वाकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री उमेन चांडी और गृह मंत्री तिरूवन्चूर राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर खुले विचार रखती है और विपक्ष की मांग पर कानूनी राय के आधार पर फैसला करेगी। इसके बावजूद एलडीएफ का हंगामा जारी रहा। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन के प्रस्ताव पर अपने जवाब में राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार ने कानूनी राय मांगी है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा (कुरियन को) बरी करने के बावजूद क्या यह मामला फिर से खोला जा सकता है। सरकार को अभी कानूनी परामर्श मिलना है। इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। चांडी ने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस के तीन दलों की जांच के बाद उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय कुरियन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे सजा देना अत्यंत क्रूरता होगी। अच्युतानंदन ने कहा कि नए सबूत अभी सामने आए हैं और ऐसे कई गवाहों का रुख भी बदल गया है, जिन्होंने पहले कुरियन का पक्ष लिया था। इन परिस्थितियों में सरकार को जांच का आदेश देना चाहिए या मामले में कुरियन को शामिल करने के लिए अदालत में एक अपील दाखिल करनी चाहिए। इस मामले में कुरियन का नाम तब एक बार फिर सामने आया जब पीड़ित ने 29 जनवरी को दिल्ली में अपने अधिवक्ता को पत्र लिख कर कुरियन के खिलाफ नए सिरे से जांच के लिए एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। केरल के इदुक्की जिले में सूर्यनेल्ली की एक लड़की का जनवरी 1996 में अपहरण कर लिया गया था। उसे राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया और विभिन्न व्यक्तियों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:07 PM
एशिया का सबसे बड़ा एयर शो शुरू
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हमारा लक्ष्य : एंटनी

बेंगलूरु। यहां एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। ‘एयरो इंडिया-2013’ प्रदर्शनी में सेना और नागरिक विमानन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही इसमें रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्रों में राडार को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। यहां येलहांका एयरबेस पर द्विवार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हमारा लक्ष्य है। हम देश में एक मजबूत रक्षा उद्योग का आधार तैयार करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में सरकार के शीर्ष अधिकारियों, उद्योग प्रतिनिधियों, प्रदर्शनी कंपनियों और देश-विदेश से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने रक्षा उत्पादन नीति के रूप में एक रूपरेखा बनाई है और सरकार इस तरह के प्रयासों में सक्रिय भागीदार बनने के लिए देश के सार्वजनिक और निजी उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है। भारत में नए गठबंधन करने व भारतीय कंपनियों की साझीदारी में देश में अपना आधार बनाने के लिए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनियों के लिए भारी अवसर मौजूद हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:07 PM
निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक बनेगा गूगल

भोपाल। मध्यप्रदेश के समस्त मतदान केन्द्रों की फोटो निर्वाचक नामावली 2013 को मतदाता ‘गूगल मेप’ के जरिए देख सकेंगे। निर्वाचक नामावलियों को गूगल मेप पर अपलोड किया जा चुका है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट द्वारा एक नई सुविधा से नागरिकों को जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दियू, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, पुंडूचेरी और मध्यप्रदेश राज्य के सभी मतदान केन्द्रों को गूगल मेप पर प्रदर्शित किया गया है। इसे किसी भी नागरिक द्वारा देखा जा सकता है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतदान केन्द्र के लिए सूचना से सम्बंधित लिंक उपलब्ध करवाई गई है। इस पर नागरिक क्लिक करके मतदान केन्द्र के नक्शे पर जाएंगे जहां सम्बंधित पृष्ठ पर नागरिक को उससे सम्बंधित राज्य का नाम दिखाई देगा।राज्य के नाम पर क्लिक करने पर नक्शे का पेज खुलेगा जहां जिला विधानसभा एवं मतदान केन्द्र को क्लिक करके देखा जा सकता है। मतदान केन्द्र के क्षेत्र विशेष को बड़ा करके भी देखा जा सकता है। उपयोगकर्ता सेटेलाइट चित्र में मतदान केन्द्र के भवन एवं प्रमुख मार्ग सड़क आदि को देख सकते है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:08 PM
अमेरिका पर हमले का मंसूबा रखते है उत्तर कोरियाई

सोल। उत्तर कोरिया जहां तीसरा परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में है वहीं उसके देशवासी अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयार्क को लपटों में धधकते देखने का मंसूबा रखते है। लोकप्रिय वीडियो वेबसाइट ‘यूट्यूब’ पर जारी ये एक उत्तर कोरियाई कार्टून वीडियो में दस हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली आईसीबीएम मिसाइल ‘उन्हा 03’ को अंतरिक्ष की बुलंदियों तक उड़ान भरते और बाद में अमेरिका के न्यूयार्क को निशाना बनाते दिखाया गया है। मिसाइल के न्यूयार्क से टकराने के बाद वीडियो में कहा गया कि अमेरिका में कहीं काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा है। ऐसा लगता है कि दुष्टों का घर उन्हीं के द्वारा शुरू की गई आग में जल गया। इस वीडियो में एक उत्तर कोरियाई उपग्रह को भी पृथ्वी की परिक्रमा करते दिखाया गया है। उत्तर कोरिया अब तक उन्हा.03 राकेट के कई परीक्षण कर चुका है और इस राकेट ने ही उसके उपग्रह को दिसंबर मे कक्षा में स्थापित किया था। इसका इस्तेमाल आईसीबीएम तकनीक में भी किया जा सकता है और इसकी रेंज दस हजार किलोमीटर है जो कि अमेरिका को निशाना बनाने के लिए पर्याप्त है। संरा ने उत्तर कोरिया पर मिसाइल और परमाणु तकनीक विकसित करने के लिए प्रतिबंधित किया हुआ है लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि उत्तर कोरिया को शांतिपूर्ण अंतरिक्ष कार्यक्रम जारी रखने का पूरा अधिकार है। हालांकि पश्चिमी देश लंबे वक्त से आरोप लगाते आए हैं कि उत्तर कोरिया इसकी आड़ लेकर लंबी दूरी की मिसाइलें विकसित कर रहा है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:11 PM
चीन ने विज्ञापनों पर कसी लगाम

बीजिंग। चीन ने पूंजीवाद की लगाम कसने और समाजवादी दर्शन को बढावा देने के लिये टेलीविजन तथा रेडियो प्रसारणो से घडियो, दुलर्भ डाक टिकटो तथा सोने के सिक्को जैसी महंगी वस्तुओ के विज्ञापन प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। चीन की आधिकारिक शिन्हुआ संवाद समिति ने रेडियो, फिल्म और टेलीविजन प्राधिकरण (साफर्ट) के हवाले से जारी रिपोर्ट मे कहा कि इस तरह के विज्ञापन देश मे खराब संस्कृति को बढावा दे रहे है। चीन ने यह निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब भावी राष्ट्रपति और सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) महासचिव जिम्पिंग भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की बात कहते आये है। उन्होने 22 जनवरी को अपने भाषण मे कहा था, भ्रष्टाचार के मामलो मे संबंधित छोटे अधिकारियो पर लगाम कसना भी उतना ही जरूरी है जितना बडे अधिकारियो का पर्दाफाश करना। इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद देश मे महंगी शराब और मंहगी घडियां बनाने वाली कंपनियो को झटका लग सकता है जो टेलीविजन रेडियो विज्ञापनो के शेयर मे भी अच्छा खासा आधिपत्य रखती है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:12 PM
कराची में पाक वायुसेना के ठिकाने पर ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में पाकिस्तानी वायु सेना ठिकाने के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गये दो गे्रनेड हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया । वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों ने शाहराह ए फैसल में वायुसेना के ठिकाने पर दो ग्रेनेड विस्फोट किये । इस हमले में घायल हुये एक राहगीर को प्राथमिक उपचार के लिये जिन्ना अस्पताल ले जाया गया है । पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे । उन्होंने कहा कि हमले के बाद ठिकाने पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेज दिये गये हैं । प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का ‘स्थिति पर पूरा नियंत्रण’ है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है । उन्होेंने सीसीटीवी फुटेज ले लिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके । उन्होंने बताया कि देश में पाक वायुसेना के सभी ठिकानों पर सुरक्षा ‘पहले से ही हाई अलर्ट’ पर है ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:12 PM
दुर्लभ शिवलिंग मिला

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में डेढ़ हजार वर्ष पुराना अति दुर्लभ सोलह कोणीय शिवलिंग मिला है। मां दतेंश्वरी शक्तिपीठ के पीछे शंकनी नदी के किनारे जीयापारा में कोसम वृक्ष के नीचे नल युगीन पंद्रह सौ साल पुराने सोलह कोणीय दुर्लभ शिवलिंग धारालिंग प्राप्त होने की जानकारी पुरातत्व विभाग ने दी गई। शक्तिपीठ के पीछे नदी किनारे टूंडला भैरव का मंदिर है। इस मंदिर से करीब सौ मीटर दूर कोसम पेड़ के नीचे गड्डे में यह शिवलिंग मिला है। मिट्टी खुदाई के दौरान यह शिवलिंग जीयापारा के ग्रामीणों को नजर आया। ग्रामीण आसपास की मिट्टी हटाकर इसकी पूजा कर रहे हैं। जीयापारा मेंगढढ धनोरा की तरह शिवलिंग मिलने की खबर पाकर पुरातत्व विभाग की टीम दंतेवाड़ा पहुंची। उक्त शिवलिंग और क्षेत्र का अध्ययन करने के बाद पुरातत्व विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जीयापारा तालाब के किनारे भी एक शिवलिंग है। इसे 11वीं-12वीं सदी का बताया जा रहा है। नदी के किनारे एक दर्जन मूर्तियां बिखरी पड़ी हैं। कई र्मुतिंयां चुरा ली गई हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा इन मूर्तियों के बारे में जानकारी जुटाने के उद्देश्य से टीम दो दिवसीय प्रवास पर है। पुरातत्व विभाग के संचालक जे. आर. भगत ने बताया कि जीयापारा में प्राप्त शिवलिंग में सोलह कोण हैं। परिसर में मिले पुराने लाल र्इंटों से यह स्पष्ट होता है कि यह छठी शताब्दी के नलकाल का है। यह लगभग 15 सौ साल पुराना है। वास्तव में यह ‘धरालिंग’ कहा जाने वाला विशेष प्रकार का शिवलिंग है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:13 PM
सीएमयू अध्यक्ष पद के लिए ओबामा के उच्च विज्ञान अधिकारी ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उच्च विज्ञान अधिकारी और पदम्श्री विजेता डॉक्टर सुब्रा सुरेश ने राष्ट्रीय विज्ञान संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि वे प्रतिष्ठित कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद ग्रहण कर सकें। वर्ष 2010 से राष्ट्रीय विज्ञान संस्था के अध्यक्ष सुरेश पर देश में वैज्ञानिक शोध संचालन की जिम्मेदारी थी। सात अरब अमेरिकी डॉलर के वार्षिक बजट वाली इस स्वतंत्र संघीय विज्ञान एजेंसी पर मूलभूत विज्ञान और अभियांत्रिकी शोध व संबद्ध शिक्षा को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी है। सुब्रा का इस्तीफा मंजूर करते हुए ओबामा ने कहा कि विज्ञान के उच्च स्तर को बनाए रखते हुए सुब्रा ने खुद को उत्कृष्ट वैज्ञानिक और इंजीनियर साबित किया है। तकनीक में आए आधुनिकीकरण का लाभ अमेरिकी लोगों तक पहुंचाने के लिए और महिलाओं, अल्पसंख्यकों व अन्य गैरप्रतिनिधित्व वाले समूहों के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर खोलने में भी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि सुब्रा सुरेश ने राष्ट्रीय विज्ञान संस्था को पिछले दो साल तक अपना मार्गदर्शन दिया। मैं उनकी सेवा का आभारी हूं। अपने सहकर्मियों को एक नोट जारी करते हुए सुरेश ने कहा कि वे राष्ट्रीय विज्ञान संस्था के पद से मार्च माह के अंत में अलग होंगे और कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद को एक जुलाई से ग्रहण करेंगे। अपने नोट में सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान संस्था की प्रमुखता करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यहां बहुत कुशल और समर्पित कर्मचारियों के साथ-साथ विज्ञान और इंजीनियरिंग के हर क्षेत्र के सैंकड़ों अनुदान ग्राही और खोजकर्ता हैं। सुरेश 240 से ज्यादा लेखों में सहलेखन कर चुके हैं और उनके नाम पर 21 पेटेंट हैं। वे व्यापक तौर पर पढ़ी जाने वाली पदार्थ विज्ञान की तीन किताबें भी लिख चुके हैं। ओबामा के इस उच्च विज्ञान अधिकारी ने अपनी स्नातक की डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से ली। इनकी परास्नातक की पढ़ाई आयोवा स्टेट विश्वविद्यालय से हुई और इन्होंने डॉक्टर आॅफ साइंस की डिग्री एमआईटी से ली। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, ब्रेकलेपोस्ट विश्वविद्यालय और लॉरेंस ब्रेकले नेशनल लेबोरेट्री में पोस्ट-डॉक्टरल शोध के बाद सुरेश ब्राउन विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में दिसंबर 1983 में शामिल हो गए। 1989 में उन्हें प्रोफेसर बना दिया गया। 1993 में वे पदार्थ विज्ञान और इंजीनियर के प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हुए और फिर वर्ष 2000-2006 तक उन्होंने इस विभाग की अध्यक्षता की। सुरेश अमेरिकी नेशनल अकेडमी आफ साइंसेज, नेशनल एकेडमी आफ इंजीनियरिंग समेत कई प्रमुख संस्थाओं में चुने गए। वर्ष 2011 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति ने पद्म श्री से सम्मानित किया। आगामी अप्रेल में उन्हें मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मेटीरियल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करने के लिए बेंजामिन फ्रेंकलिन मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सुरेश को भारत, अमेरिका, स्वीडन, स्पेन और स्विटजरलैंड के संस्थानों से कुल सात मानद डॉक्टरेट डिग्रियां मिल चुकी हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:14 PM
राजनीतिक उहापोह से आर्थिक प्रगति प्रभावित ना होने दें : ओबामा

वाशिंगटन। वर्ष 2013 में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से कहा है कि वह राजनीतिक उहापोह से आर्थिक प्रगति को प्रभावित ना होने दे। ओबामा ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि हमारी अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है और यह इसी दिशा में बनी रहेगी बशर्ते किसी तरह का स्वत: दंडित घाव पैदा ना हो। इसलिए आइए हम साथ मिलकर इस समस्या को उखाड़ फेकें और अपने कामगार भाइयों और कारोबारियों को वह सहयोग उपलब्ध कराएं जिसकी उन्हें जरूरत है। अपने संबोधन के दौरन ओबामा ने कांग्रेस को स्वत: खर्च कटौती में कम से कम 85 अरब डॉलर की राशि शामिल करने वाले कानून को मंजूरी देने को कहा।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:14 PM
पेनेटा ने मिस्र के विदेश मंत्री से की फोन पर बात

वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री लियोन पेनेटा ने मिस्र के अपने समकक्ष अबद-अल-फताह अल-सीसी से फोन पर बात की। पेंटागन ने बताया कि पेनेटा और मिस्र के विदेश मंत्री के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान अल-सीसी ने पेनेटा के समक्ष इस्रायल के साथ शांति संधि पर अपने देश की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। पेंटागन प्रेस सेक्रे टरी जॉर्ज लिटल ने इन दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि मंत्री अल-सीसी ने कल फिर से यही बात दोहराई कि मिस्र के सैन्य बल इस्रायल के साथ शांति संधि को लेकर प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सिनाई का प्रयोग कभी भी इस्रायल को धमकाने के लिए नहीं किया जाएगा। पेनेटा ने सिनाई और सीमा सुरक्षा सहित सुरक्षा से जुड़े मसलों पर अल-सीसी के प्रयासों की सराहना की।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:14 PM
अमेरिका में सिख परिवार के चार सदस्यों की रहस्मय मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के अटलांटा में एक सिख परिवार के चार सदस्य रहस्यमय स्थितियों में मृत पाए गए। दो बच्चो समेत चार लोगोंं की मौत को पुलिस ‘हत्या-आत्महत्या’ करार दे रही है। पुलिस के अनुसार सरताज (12) और गुरतेज (पांच) की गर्दन पर तेज धार वाले हथियार से किए गए वार से मौत हुई जबकि उनकी मां दमनजीत कौर (47) को सिर पर जोर से प्रहार के कारण चोट आई जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को जॉन्स क्रीक स्थित घर से परिवार के मुखिया शिवेंदर सिंह ग्रोवर (52) का भी शव बरामद हुआ है। जॉन्स क्रीक पुलिस के प्रमुख ऐड डेंसमोर ने बताया कि यह बहुत ही बुरा है। जब बच्चों की मौत होती है तो यह हृदय विदारक होता है। पुलिस प्रमुख ने कहा कि अभी जांच चल रही है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना है। शिवेंदर ग्रोवर ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और इसके बाद अटलांटा में एक कंपनी में अधिकारी थे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:15 PM
क्रेडिट कार्ड घोटाले के 18 आरोपियों में कई भारतीय मूल के

न्यूयार्क। विश्व में 20 करोड़ डॉलर का क्रेडिट कार्ड फर्जीवाड़ा करने के दोषी पाए गए 18 लोगों में कम से कम पांच लोग भारतीय मूल के हैं। इस घोटाले में ये लोग कारोबारियों एवं वित्तीय फर्मों को धोखा देने के लिए हजारों की संख्या में फर्जी पहचान का इस्तेमाल करते थे और करोड़ों डॉलर पाकिस्तान और भारत पहुंचाते थे। अमेरिका में अब तक के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड घोटाले में लोगों ने क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए अपनी पहचान छिपाई और इन कार्डों से जुड़ी खरीदारी और उधार की सीमा बढ़ाने के लिए सम्बंधित क्रेडिट-रिपोर्ट में हेराफेरी की। अमेरिकी एटार्नी पॉल फिशमैन ने कहा कि इसके बाद, इन्होंने इस कार्ड के जरिए जितना हो सका खर्च किया और उधार लिया और कारोबारियों व वित्तीय संस्थानों को 20 करोड़ डॉलर से अधिक का चूना लगाया। एफबीआई से कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और न्यूजर्सी, न्यूयार्क, पेनसिल्वेनिया और कनेक्टिकट में इनके ठिकानों पर छापे मारे। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के दोषी पाए गए लोगों में बाबर कुरैशी, इजाज बट, रघबीर सिंह, मोहम्मद खान, सत वर्मा, विजय वर्मा, तरसेम लाल और विनोद डडलानी शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक को लाखों डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है और 30 साल तक की कैद की सजा हो सकती है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:15 PM
भारतीय मूल का व्यक्ति धोखाधड़ी का दोषी करार

न्यूयार्क। भारतीय मूल के एक व्यक्ति को धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचने का दोषी करार दिया गया है। व्यक्ति ने अमेरिका में सैकड़ों लोगों को ठगने के लिए भारत में एक कॉल सेंटर का इस्तेमाल किया। अमेरिकी एटार्नी बेंजामिन वैगनर ने कहा कि 47 वर्षीय बलजीत सिंह को 8 अपे्रल को सजा सुनाई जाएगी और उस पर 5 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सिंह को 20 साल कैद हो सकती है। सिंह ने अमेरिका के सैकड़ों ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए 2010 और 2011 के बीच सह-प्रतिवादी 36 वर्षीय शरनजीत कौर के साथ कैलिफोर्निया में कई कंपनियां स्थापित की। इन दोनों ने ग्राहकों से वादा किया कि उनकी कंपनियां ऋण पुनर्गठन सेवाओं की पेशकश के तहत महंगे ऋण को सस्ते ऋण में बदलेंगी, मुकदमों से बचने में मदद करेंगी और अधिक ब्याज वाले क्रेडिट कार्डों की जगह कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड देंगी। दोनों ने भारत में एक कॉल सेंटर का इस्तेमाल किया जिसके जरिए फर्जी नाम से ग्राहकों को कॉल किया जाता था। इन सेवाओं का इस्तेमाल कर ग्राहकों को लुभाने के बाद सिंह और उनके एजेंट ग्राहकों को 500 डॉलर से अधिक का मासिक भुगतान करने को कहते थे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:16 PM
भारत अमेरिका के रिश्ते और होंगे प्रगाढ़
अमेरिका के नए विदेश मंत्री ने की खुर्शीद से बात

नई दिल्ली। अमेरिका के नए विदेश मंत्री जॉन कैरी ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान खुर्शीद ने कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सम्बंधों को एक नए उच्चस्तर पर ले जाने का इच्छुक है। भारत के साथ मजबूत सम्बंधों के पक्षधर कैरी ने विदेश मंत्री पद पर स्वयं के मनोनयन का अमेरिकी सीनेट द्वारा पुष्टि के बाद मिले बधाई पत्र के लिए खुर्शीद को धन्यवाद दिया। खुर्शीद ने कैरी को बधाई देते हुए कहा कि वह अमेरिकी सरकार में उनके महत्वपूर्ण पद ग्रहण करने को लेकर खुश हैं। वह भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सामरिक सम्बंधों को आगे ले जाने के लिए उनके साथ काम करने को इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दक्षिण एशिया सम्बंधी मामलों को सुलझाने में कैरी की प्रतिभा की उन्हें अच्छी तरह से जानकारी है। कैरी को गत दो फरवरी को हिलेरी क्लिंटन के स्थान पर अमेरिका का नया विदेश मंत्री बनाया गया है। टेलीफोन पर लगभग सात मिनट तक हुई बातचीत के दौरान खुर्शीद ने कहा कि इस वर्ष के आखिर में आयोजित होने वाले भारत-अमेरिका तीसरी सामरिक वार्ता के लिए कैरी की भारत यात्रा का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने सीनेट की विदेश सम्बंधों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर भारत-अमेरिका सम्बंधों को आगे बढ़ाने में कैरी की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया। कैरी ने खुर्शीद से कहा कि वह प्रधानमत्र्ांी मनमोहन सिंह को अभिवादन प्रेषित करें। इस संदर्भ में उन्होंने बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी भारत यात्रा को याद किया जब सिंह वित्त मंत्री थे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:16 PM
सोलोमोन में 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप, सुनामी की लहरें उठी, पांच की मौत

होनिआरा। सोलोमोन द्वीप समूह में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 8.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया है जिससे प्रशांत तट पर सुनामी की छोटी लहरें उठीं जबकि पांच लोगों की मौत हो गई और कई घर नष्ट हो गए। भूकंप के बाद पूरे क्षेत्र में जारी की गई सुनामी चेतावनी को हटाने से पहले करीब एक मीटर ऊंची लहरें उठीं और यह सोलोमोन, वनुआतू और न्यू कालेडोनिआ के कुछ हिस्सों तक पहुंच गई । समुद्र के जल स्तर के बढ़ने की भी खबर है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि फिजी में सायरन की आवाज सुनाई दी है । सूवा से रातु नेमानी ने ट्विटर पर कहा कि सूवा की सड़कों पर अफरा तफरी का आलम है जबकि सब लोग सुनामी से बचने का प्रयास कर रहे हैं । वर्ष 2011 में भीषण भूकंप और सुनामी का सामना करने वाले जापान में राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि एक छोटी सुनामी अब भी आ सकती है । प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने क्षेत्रीय स्तर पर जारी सुनामी चेतावनी को भूकंप आने के ढाई घंटे बाद जीएमटी समयानुसार तीन बजकर 50 मिनट पर रद्द कर दिया है । अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि यह भूकंप जीएमटी समयानुसार रात एक बजकर 12 मिनट पर सोलोमोन में सांताकू्रज द्वीप समूह के नजदीक आया । सांताकू्रज द्वीप समूह में लाटा अस्पताल की एक नर्स क्रिस रोजर्स ने कहा कि हम पांच लोगों के मरने और तीन के घायल होने की बात कह सकते हैं । मृतकों में एक बच्चा और तीन अधेड़ महिलाएं तथा एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है । सोलोमोन के प्रधानमंत्री गार्डन डार्सी लिलो के कार्यालय ने कहा कि सांताकू्रज द्वीप समूह के चार गांवों को नुकसान पहुंचा है । लिलो के प्रवक्ता जार्ज हेरमिंग ने कहा कि ताजा रिपोर्टों से पता चला है कि लहरों से सांताकू्रज द्वीप समूह के कम से कम चार गांवों के 60 से 70 घरों को नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि इस समय प्रशासन अब भी ठीक ठीक संख्या और ठीक ठीक नुकसान का पता लगाने के लिए प्रयास कर रहा है । इस द्वीपसमूह के बहुत दूर होने के कारण संपर्क स्थापित करना बहुत कठिन है । यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि लोगों की मौत भूकंप से हुई या सुनामी से हुई । सोलोमोन द्वीप समूह के रेड क्रॉस के महासचिव जोअन्ने जोलेवेके ने कहा कि कम से कम तीन गांव प्रभावित हुए हैं और घरों को नुकसान पहुंचा है ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:17 PM
अरूणाचल प्रदेश में पर्यटकों के लिए रबर का विशाल पेड़ सबसे बड़ा आकर्षण

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में 100 साल से भी अधिक पुराना रबर का एक विशाल पेड़ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि वन विभाग ने इसे राज्य का सबसे बड़ा पेड़ घोषित किया है। स्थानीय लोग इसे ‘अतांग अने’ कहते हैं। रबर यानी फाइकस इलेस्टिका के इस पेड़ का कुल व्यास 59.3 मीटर है और यह यिंगकियोंग वन क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी सियांग जिले के केबांग सर्किल में दूरस्थ कालेक गांव के समीप स्थित है। इस पेड़ को हिमालयी राज्य में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ाने के लिए राज्यपाल जे जे सिंह की एक योजना के तहत राज्य का सबसे विशाल पेड़ घोषित किया गया है। राज्य के वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक आर के ताज ने बताया कि ऐसे पेड़ परंपरागत तौर पर धार्मिक महत्व रखते हैं। वैसे भी रबर का पेड़ सजावट के लिए खास होता है। कालेक गांव के उत्तर में स्थित इस पेड़ तक पहुंचने के लिए समीपवर्ती सड़क से तीन घंटे की चढ़ाई है। गांव के एक बुजुर्ग तमांग तमुक ने कहा ‘यह पेड़ एक ग्रामीण साइबेंग तमुक ने 20 वीं सदी के शुरू में, वर्ष 1911 में हुए एंग्लो-एबोर युद्ध से बहुत पहले लगाया था।’ तमुक ने कहा ‘हालांकि अब साइबेंग तमुक हमारे बीच नहीं है लेकिन वन संरक्षण के उसके प्रयास अब रंग ला रहे हैं और राज्य सरकार भी इन प्रयासों को पूरा महत्व दे रही है।’ जब इस इलाके में झूम खेती होती थी तब यह पेड़ रबर निकालने के लिए लगाया गया था। माना जाता है कि इस पेड़ का पौधा तमुक समीपवर्ती म्यामां से लाए थे। गांव के एक अन्य बुजुर्ग तगोम दारांग ने कहा कि यह पेड़ आने वाले दिनों में और अधिक बड़ा हो सकता है। कालेक गांव के ताजिर तमुक ने कहा कि अगर सही तरीके से देखभाल हो और राज्य सरकार कालेक से पेड़ तक सड़क निर्माण कराए तो यह स्थान राज्य में पर्यटकों के लिए खास बन सकता है।’ ताजिर तमुक डिब्रूगढ के आदित्य डायग्नोस्टिक्स एंड हॉस्पिटल में आॅर्थोपेडिक सर्जन हैं। उन्होंंने बताया कि पेड़ के समीप ही एक गुफा भी है और अगर इसे खोज लिया जाए तो यह पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बन सकता है। राज्यपाल ने दूसरा सबसे बड़ा पेड़ खोजने के लिए पिछले माह ही गांव के एक निवासी ताकोम तमुक को 15,000 रुपए और एक अन्य ग्रामीण राय यायेर को 10,000 रुपए बतौर पुरस्कार दिए थे। पापुम पेयर जिले के बांदेरदेवा वन क्षेत्र में निरजुली के समीप कंकड़ नाला इलाके में स्थित बरगद के इस पेड़ का व्यास 17 मीटर है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:18 PM
ड्रोन हमले कानूनी तौर पर वैध, नीतिपरक और सही : अमेरिका

वाशिंगटन। अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ ड्रोन विमानों का महत्वपूर्ण हथियार के तौर पर उपयोग करने के ओबामा प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए व्हाइट हाउस ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में मानवरहित विमानों के उपयोग को कानूनी तौर पर वैध, नीतिपरक और सही करार दिया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा ‘हम जानते हैं कि अमेरिकी नागरिकों की जान बचाने और अमेरिका पर हमले रोकने के उद्देश्य से हम खास तौर पर अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ लक्षित हमले करने के लिए कभी कभी मानवरहित विमानों का उपयोग करते हैं।’ कार्नी ने कहा ‘हम ये हमले इसलिए करते हैं क्योंकि वास्तविक खतरे को कम करने के लिए, साजिश खत्म करने के लिए, भावी हमले रोकने और अमेरिकियों की जान बचाने के लिए ये हमले जरूरी हैं। ये हमले कानूनी तौर पर वैध, नीतिपरक और सही हैं। अमेरिकी सरकार किसी अलकायदा आतंकी के खिलाफ ऐसे हमले करने का फैसला करते समय कई बातों का ध्यान रखती है ताकि बेकसूर लोगों को कोई नुकसान न हो।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अलकायदा के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक सैन्य बलों का उपयोग करने का अधिकार प्राप्त है। कार्नी ने कहा कि अलकायदा का शीर्ष नेतृत्व अमेरिका और अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है तथा हमले की योजना बना रहा है। मेरी राय में इस बात को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपको सैन्य बलों का उपयोग करने का अधिकार दिया है। आपके पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो कमांडर इन चीफ होने के नाते गहन सोचविचार करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाते हैं कि वह अमेरिका तथा उसके नागरिकों की रक्षा करने के अपने संवैधानिक दायित्व का पूरी तरह निर्वाह करें। जो कुछ होता है वह संविधान और कानून के तहत होता है। कार्नी ने तर्क दिया कि अमेरिका के खिलाफ हथियार उठाने वाला एक शत्रु है और उसे निशाना बनाया जा सकता है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:19 PM
विनिर्माण स्थल पर विस्फोट में भारतीय इंजीनियर की मौत

सिंगापुर। सिंगापुर में एक विनिर्माण स्थल पर दुर्घटना में भारत के एक 32 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई। द स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक सोमवार को धर्मलिंगम सेल्वम की एक पाइप निरीक्षण स्थल पर विस्फोट में मौत हो गई । वह बीएनएफ इंजीनियरिंग कंपनी में तीन साल से इंजीनियर थे। उनके सहयोगियों ने कहा है कि कंपनी सेल्वम के अंतिम संस्कार के लिए उनका शव भारत भेजेगी । धर्मलिंगम ने पिछले साल शादी की थी और उनका तीन महीने का बच्चा है । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:20 PM
एलओसी संघर्षविराम उल्लंघन मामले में पाकिस्तान ने ओआईसी जांच का आह्वान किया

इस्लामाबाद। नियंत्रण रेखा पर तनाव को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने की मंशा से पाकिस्तान ने हाल की घटनाओं की जांच इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से कराने की मांग की है। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने काहिरा में कश्मीर पर ओआईसी संपर्क समूह की कल हुई बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम नियंत्रण रेखा के पास हाल में संघर्ष विराम की घटनाओं की जांच ओआईसी के तथ्य खोजी मिशन से कराने का स्वागत करेंगे । उन्होंने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य निगरानी समूह के साथ पाकिस्तान काम करने को तैयार है ताकि संघर्ष विराम की घटनाओं की स्वतंत्र जांच की जा सके। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के उस प्रयास को नाकाम कर दिया था जिसमें उसने यूएनएमओजीआईपी द्वारा जांच कराने की मांग कर इसमें संयुक्त राष्ट्र को शामिल करने की कोशिश की थी। भारत ने कहा था कि मामले को द्विपक्षीय स्तर पर ही निपटाया जा सकता है। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच संघर्ष पिछले दस वर्षों में संघर्षविराम के उल्लंघन का सबसे खराब दौर रहा। खार ने दोहराया कि संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान ‘भारतीय नेतृत्व की ओर से नकारात्मक एवं शत्रुतापूर्ण बयान दिए गए ।’ विदेश मंत्री खार ने कहा कि भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को पटरी पर बनाए रखने के लिए पाकिस्तान ने धैर्य का परिचय दिया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर विवाद को आसानी से सुलझाने के लिए पाकिस्तान ने भारत के साथ वार्ता शुरू की । विभाजित परिवारों को राहत देने और नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ के कश्मीरियों की पीड़ा को कम करने के लिए हम सीमा पार विश्वास बहाली के कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के उपाय ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण तैयार किया है। खार ने कहा कि उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष को कश्मीर विवाद का समाधान करने को कहा था ताकि ‘दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता लाई जा सके और कश्मीरी लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।’ खार ने कहा कि पाकिस्तान को ‘विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा कश्मीर विवाद के समाधान से जुड़ा हुआ है।’ उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक शांतिपूर्ण समाधान खोजने को प्रतिबद्ध है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:20 PM
भारत पर कांग्रेस कॉकस में सदस्यों की संख्या में आई कमी

वाशिंगटन। अमेरिका की भारत पर कांग्रेस कॉकस में सदस्यों की संख्या 2005 में 186 से 2013 में 110 पर आ गिरी है। हालांकि दोनों देशों के सम्बंधों में हर क्षेत्र में सुधार आया है। मौजूदा 113वीं कांग्रेस में 110 सांसद इस कॉकस के सदस्य हैं जबकि 112वीं कांग्रेस में 135 ऐसे सदस्य थे जो इसका हिस्सा थे। साथ ही 2003-05 में 108वीं कांग्रेस कॉकस में रिकार्ड 186 सांसद भारत पर कांग्रेस कॉकस के सदस्य थे। रिपब्लिक कांग्रेस सदस्य पीटर रोस्काम को इस कॉकस का सहअध्यक्ष चुना गया। डेमोके्रट पार्टी से जो क्रॉली इसके सहअध्यक्ष बने रहेंगे। रोस्काम ने एक बयान में कहा कि हमारे देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया, वैश्विक सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय प्रगति के मसले पर जुड़े हुए हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदायों के बीच साझा मूल्यों के बीच एक प्राकृतिक रिश्ता है। रोकसाम से पहले कांग्रेस सदस्य ऐड रॉयस इस कॉकस के सहअध्यक्ष थे। विदेशी मामलों सम्बंधी समिति के अध्यक्ष रॉयस ने कहा कि लंबे समय से भारत अमेरिका सम्बंधों की वकालत करते आए रोकसाम और क्रॉली के आने से कॉकस अब अच्छे हाथों में है। अमेरिकी सीनेट में किसी विशेष देश पर एकमात्र कॉकस है। भारत पर बनाई गई यह कॉकस 2004 में गठित हुई थी। इस समय 34 सीनेटर इसके सदस्य हैं।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:22 PM
‘कुशल आव्रजकों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी’

वाशिंगटन। आर्थिक नरमी से बाहर निकलने की कोशिश में लगे अमेरिका को अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कुशल आव्रजकों को आकर्षित करने समेत उपाय तलाशने होंगे। यह बात शीर्ष भारतीय अमेरिकी विशेषज्ञों ने अमेरिकी सांसदों को बताई है। ड्यूक युनिवर्सिटी के प्रैट स्कूल आफ इंजीनियरिंग के अनुसंधान निदेशक विवेक वाधवा ने कहा कि अगर आप सभी आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रत्येक अध्ययन बताता है कि अगर आप कुशल आव्रजकों को लाते हैं तो वे रोजगार सृजन करते हैं। अब हम नवप्रवर्तन वाली अर्थव्यवस्था में हैं जिससे कुशल आव्रजक ना केवल रोजगार सृजन में, बल्कि हमें कुछ नया करने के लायक बनाने और हमारी प्रमुख समस्याओं को हल करने के लिहाज से पहले के मुकाबले कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए, देश में कुशल लोगों को लाएं और आप हर किसी के लिए बड़ी जगह बना सकेंगे। इमिग्रेशन वायस नाम की संस्था के उपाध्यक्ष पुनीत अरोड़ा ने कहा कि अमेरिकी कामगारों के हितों की रक्षा करना महत्वपूर्ण है और साथ ही साथ हमारे पास एक जबरदस्त आव्रजन प्रणाली होनी चाहिए जहां कुशल आव्रजक आ सकें और हमारी जरूरतें पूरी कर सकें। इन भारतीय मूल के अमेरिकी विशेषज्ञों ने जिन उपायों की वकालत की उनमें एच-1बी वीजा में उल्लेखनीय बढ़ोतरी, देश विशेष की सीमा हटाना और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित (स्टेम) में स्नातकोत्तर व डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वालों को स्वत: ग्रीन कार्ड जारी करना शामिल है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:23 PM
माली से मार्च में लौटेगी फ्रांसीसी सेना

पेरिस । फ्रांस ने कहा है कि अलकायदा के आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के समाप्त हो जाने के बाद उसकी सेनाएं मार्च तक स्वदेश वापसी करेगी। फ्रांस के विदेश मंत्री लारेन फेबियस ने एक साक्षात्कार में यह बात कही । उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी सेना अभी उत्तरी माली में अपना अभियान जारी रखेगी जहां अब भी आतंकवादियों के ठिकाने बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि माली मे फ्रांस का लक्ष्य सुरक्षा उपलब्ध कराना था और फ्रांस की मंशा वहां हमेशा के लिए रुके रहने की नहीं है और अगर सब कुछ ठीक रहता है तो फ्रांसीसी सेना मार्च तक स्वदेश वापसी शुरूकर देगी। केबियस ने स्पष्ट किया कि माली की सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को कायम रखने का पूरा दायित्व वहां की सेना पर ही है। उन्होंने कहा कि फ्रांस के हवाई हमले की वजह से आतंकवादी समूह अभी तो पीछे हट गए हैं लेकिन वे कभी भी आगे बढ़कर हमला कर सकते हैं। माली में भी और पास पड़ोस के दूसरे देशों में भी तो हर किसी को खतरे के मद्देनजर चौकन्ना तो रहना ही होगा। केबियस ने बताया कि फ्रांस माली अभियान में अब तक करोडोंþ यूरो का बजट खर्च कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की बदौलत इस पूर्व उपनिवेश मे फ्रांस की छवि में सुधार हुआ है। माली में हर कोई हमारे हस्तक्षेप की सराहना तो कर ही रहा है, इस मुद्दे पर फ्रांस के राजनीतिक तबके में एकजुटता देखी गई है जो दुर्लभ ही है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्टñपति फ्रांसुआ ओलांद के भी गत सप्ताह माली के टिम्बकटू शहर का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि फ्रांसीसी सेना माली में राजनीति की वाहक बनने नहीं आई है बल्कि इस पूरे अभियान को संयुक्त राष्टñ सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के दायरे में रहते हुए एवं माली के राष्टñपति के अनुरोध पर अंजाम दिया गया है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:23 PM
मिस्र में अहमदीनेजाद को मिला प्यार लेकिन साथ ही पडे जूते

काहिरा। ईरान में 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार मिस्र की यात्रा पर आने वाले ईरान के राष्टñपति महमूद अहमदीनेजाद का यहां गर्मजोशी से स्वागत तो किया गया लेकिन साथ ही उन्हें प्रदर्शनकारियों की ओर से जूते भी पडेþ। अहमदीनेजाद कल ही मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हैं। वह यहां आयोजित एक इस्लामी सम्मेलन में भाग लेने आए हैं। अहमदीनेजाद काहिरा के बाहरी इलाके में बने शिया समुदाय के प्राचीन मस्जिद अल हुसैन गए। मस्जिद के बाहर ही सीरिया मामले में ईरान के रुख का विरोध करने वाले लोग प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों में शामिल सीरियाई मूल के एक नागरिक ने अहमदीनेजाद पर जूता फेंका। मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने इस सम्बंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग सुन्नी सलाफी आंदोलन से संबद्ध हैं। कई मुस्लिम संगठनों ने अहमदीनेजाद की मिस्र यात्रा का विरोध किया था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:23 PM
ब्रिटेन में ब्रेड में मिला खून से भरा इंजेक्शन

लंदन। ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक महिला उस समय दंग रह गई जब उसने अपने बच्चे के लिए सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड काटा और उसमें से खून भरा इंजेक्शन निकला। महिला ने ग्रेटर मैनचेस्टर के पेडलेटन इलाके के एक स्टोर से यह ब्रेड खरीदा था। इंजेक्शन मिलने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उस स्टोर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और खून के डीएनए की जांच की। जांच पड़ताल से पता चला कि ड्रग का सेवन करने वाला एक 60 वर्षीय व्यक्ति डेविड रोजर्स उस स्टोर में पत्नी के साथ खरीदारी करने गया था। उसी दौरान पत्नी से बचने के लिए उसने ड्रग से भरा इंजेक्शन ब्रेड के रैपर में डाल दिया। अदालत में रोजर पर लोगों का अहित करने का मामला चल रहा है। रोजर ने महिला से माफी मांगी है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:24 PM
पोलियो उन्मूलन अभियान को मिला साई का साथ

लंदन। दक्षिण कोरियाई रैपर साई एशिया और अफ्रीका में चलाए जा रहे पोलियो उन्मूलन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार, अपने मोहक नृत्यशैली ‘गंगनम स्टाइल’ से चर्चित हुए साई रोटरी इंटरनेशनल ह्यूमनेटेरियन के सेलिब्रिटी एम्बेसडर के तौर पर इसके सदस्य बने हैं और इसीलिए इस संगठन के ‘दिस क्लोज टू एंडिंग पोलियो’ नाम के विज्ञापनों में वे छाए हुए हैं। साई ने कहा कि मैं रोटरी परिवार में बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता और मेरे स्वर्गीय दादा भी रोटरी के सदस्य थे। उनका हृदय बहुत विशाल था और इसलिए वे मुझे हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए प्रेरित किया करते थे।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:24 PM
पिकासो की ‘गोल्डन म्यूज’ बिकी 2.85 करोड़ पाडंड में

लंदन। मशहूर कलाकार पैबलो पिकासो की ‘गोल्डन म्यूज’ पेंटिग एक नीलामी में 2.85 करोड़ पाडंड में बिकी। 1932 की यह पेंटिंग लंदन में हो रही नीलामी में सबसे पहले नीलाम हुई। इसमें एक महिला को खिड़की से ताकते हुए दिखाया गया है। डेली मेल के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत ढाई करोड़ पाउंड से 3.5 करोड़ पाउंड रखी गई थी। नीलामी कंपनी सोथबी की हेलेना न्यूमैन ने बताया कि हम खुश हैं कि यह ऐतिहासिक पेंटिंग इतनी अधिक कीमत में नीलाम हुई। उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग बहुत ही खूबसूरत है और पिकासो के सबसे अच्छे दौर की पेंटिंग है।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:54 PM
आरूषि मामले में डीएसपी ने बयान दर्ज कराये

गाजियाबाद। चर्चित आरूषि-हेमराज मामले में बुधवार को डीएसपी रिछपाल सिंह ने अपने बयान दर्ज कराये हैं । अब इस मामले में अगली तारीख 11 फरवरी लगाई गई है । सिंह ने कहा कि उन्होनें जांच के लिये आरूषि की वेजाइनल स्लाइड्स को सील कराया था । साथ ही मौके से मिली 12 गोल्फ स्टिक व मोबाइल सेट भी सील कराया था लेकिन मोबाइल की काल डिटेल नहीं निकलवाई क्योंकि इसके लिये कोई आदेश नहीं थे ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:55 PM
महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित नहीं : शीला दीक्षित

नई दिल्ली। बलात्कार के प्रयास का प्रतिरोध करने पर एक व्यक्ति द्वारा एक युवती पर बर्बर हमला करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं और इस घटना के बाद भय में वृद्धि हुई है। दीक्षित से जब घटना पर टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित नहीं महसूस करतीं। सुरक्षा का अहसास नहीं है। लाजपत नगर में कल जो हुआ वह सकते में डालने वाला है। घटना के बाद डर बढ गया है।’ दिल को दहला देने वाली एक अन्य घटना में दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में एक युवा लड़की ने जब बलात्कार के प्रयास का विरोध किया तो एक इलेक्ट्रिशियन उसके मुंह में लोहे की रॉड घुसा दी। पुलिस ने हत्या और बलात्कार के प्रयास के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। यह घटना 16 दिसंबर को 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक बलात्कार के दो महीने बाद हुई है। 16 दिसंबर की घटना को लेकर देशभर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा चिंताओं का निवारण करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। इस संबंध में पहले ही कई कदम उठाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब हम सुरक्षा की बात करते हैं तो हम जानते हैं कि पुलिस वहां है। लेकिन सुरक्षा के बारे में कोई संतोष नहीं है जो वहां होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार शहर में महिलाओं को अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।’ दीक्षित दिल्ली पुलिस की कार्यशैली की आलोचक रही हैं और उन्होंने दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद पुलिस आयुक्त नीरज कुमार का इस्तीफा मांगा था।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:57 PM
कलमाडी के प्राथमिकी को खारिज करने के अनुरोध पर सीबीआई को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के अनुरोध पर सीबीआई का जवाब मांगा। कलमाड़ी ने अपने खिलाफ प्राथमिकी और उसके बाद की गयी कार्रवाई को इस आधार पर खारिज करने का अनुरोध किया है कि एजेंसी ने उसके खिलाफ अभियोजन के लिए केन्द्र की मंजूरी नहीं ली थी। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि वह तीन हफ्ते के भीतर अपना जवाब सौंपे। अदालत ने मामले की सुनवाई सात मार्च के लिए टाल दी। इस अनुरोध को खारिज करने के निचली अदालत के 21 दिसंबर 2012 के आदेश के खिलाफ कलमाड़ी ने उच्च न्यायालय की शरण ली है। कलमाड़ी ने अपने खिलाफ अभियोजन को ‘गैर कानूनी’ करार देते हुए कहा कि वह एक केन्द्रीय सरकार कर्मी है तथा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जांच करने से पहले सरकार से अनुमति नहीं ली गयी। कलमाड़ी की ओर से पेश होते हुए वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना कानून की धारा छह ए के तहत उनके मुवक्किल भ्रष्टाचार के मामलों में किसी जांच से सरंक्षण पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि कलमाड़ी 29 जनवरी 2005 को केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। इस समिति का गठन सरकार ने 10 फरवरी 2005 को किया था और उनकी नियुक्ति की पुष्टि उसी साल मार्च में की गयी थी। रोहतगी ने दलील दी कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति का गठन एवं वित्त पोषण केन्द्र सरकार ने किया है और उनके मुवक्किल को सरकारी कर्मचारी माना जाना चाहिए। बहरहाल, सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने अदालत को सूचित किया कि दिल्ली पुलिस स्थापना कानून की धारा छह ए के तहत कोई संरक्षण नहीं दिया गया।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:58 PM
नाविक के खिलाफ ‘अप्राकृतिक’ यौन संबंध के आरोप तय करने पर रोक

मुंबई । बंबई उच्च न्यायालय ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के साथ ‘अप्राकृतिक’ यौन संबंध बनाने वाले व्यवसायिक नाविक के खिलाफ आज भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत आरोप तय करने पर रोक लगा दी। नाविक राजा (काल्पनिक नाम) ने न्यायालय से उसके खिलाफ फरवरी 2009 में दर्ज मामला खारिज करने की मांग की। एक महिला रानी (काल्पनिक नाम) ने उस पर अपने पति कार्तिक (काल्पनिक नाम) के साथ ‘अप्राकृतिक’ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। महिला ने कार्तिक और राजा के खिलाफ हिंसा और ठगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। सत्र न्यायालय की ओर से धारा 377 के तहत लगाये आरोपों को रद्द करने से इनकार करने के बाद राजा ने न्यायालय का रुख किया। न्यायमूर्ति आर वी मोरे ने आज धारा 377 के तहत आरोपों पर रोक लगा दी।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:59 PM
आनर किलिंग का मामला फर्जी निकला और मिल गया गुलशन

गाजियाबाद। कविनगर थाना खेत्र में रहने वाले जिस गुलशन नामक युवक के मामले में परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करायी और मंगलवार तक उसके अपहरण एवं हत्या की आशंका परिवार वाले जता रहे थे, उसे पुलिस ने बुधवार को उसके ही दोस्त के घर से बरामद कर लिया गया । पुलिस अब इस मामले में युवक के परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार को बम्हैटा में रहने वाले जय भगवान ने अपने पुत्र गुलशन के अपहरण एवं हत्या की आशंका जताते हुये तथा आनर किलिंग की आशंका भी जताई थी । इस मामले में जय भगवान से पुलिस को बताया था कि जिस युवती से उनका बेटा प्यार करता था उसकी परिवार के लोगों ने बागपत ले जाकर हत्या कर दी है , साथ ही उनका बेटा गुलशन भी तभी से लापता है । उन्हें आशंका है कि गुलशन की भी हत्या कर दी गयी है । बुधवार को कविनगर पुलिस ने इस पूरे धटनाक्रम का बुधवार को उस समय पटाक्षेप कर दिया जब गुलशन को गोविंदपुरम में रहने वाले उसके दोस्त के घर से ढूंढ निकाला । पुलिस का कहना है कि गुलशन ने बताया कि परिवार वालों ने ही उसे दोस्त के घर छुपने के लिये कहा था । परिजन को आशंका थी कि कहीं गुलशन को उसकी प्रेमिका की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तार न कर लिया जाये । क्षेत्राधिकारी प्रवीन रंजन ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में गुलशन व उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है ।

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:59 PM
रक्षा खर्च में कटौती के सवालों को टाल गए वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रक्षा खर्च में 10,000 करोड़ रुपये की कटौती संबंधी सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि किसी तरह की कटौती से सैन्य बलों की परिचालनगत तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चिदंबरम ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘तो 10,000 करोड़ रुपये की कटौती हो रही है। जब बजट पेश होगा तब आपको पता चल जाएगा कि क्या कटौती हुई है।’ यहां के सुब्रमण्यम स्मृति व्याख्यान में चिदंबरम ने कहा, ‘यदि यह कटौती इस साल के लिए तो आप कुछ नहीं कर सकते। यह पैसा आपके पास नहीं आ सकता। क्या इसे अगले साल उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसा हो सकता है लेकिन हमें उंची दर से बढना होगा और हमारे पास ज्यादा पैसा होना चाहिए।’ चिदंबरम ने इसके साथ ही कहा कि रक्षा खर्च या पुलिस बलों के खर्च में कटौती से हमें अपनी रक्षा और सुरक्षा तैयारियों से समझौता करना होगा और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौती से निपटने की हमारी क्षमता प्रभावित होगी। स बीच, बेंगलूर में एंटनी ने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों तथा परिचालनगत तैयारियों के क्षेत्र में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी। चिदंबरम ने कहा कि समाज कल्याण तथा सुरक्षा के लिए अधिक वृद्धि की जरूरत है। इससे सरकार की आवश्यक सेवा के वित्त पोषण की क्षमता बढती है। वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि समाज कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा अधिक रोजगार के सृजन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के पास पैसा देने के लिए पैसा होना चाहिए। ‘यदि हमारे पास पैसा नहीं है, तो हम उधार लेकर पैसा नहीं दे सकते।’

Dark Saint Alaick
07-02-2013, 11:59 PM
ईरान के केवल महिलाओं वाले बैंड ने प्रगाश से
कहा : अपना जुनून नहीं छोड़ें

नई दिल्ली। केवल महिलाओं वाला सूफी संगीत ट्रूप ईरान के रूढिवादी मुस्लिम समाज से आया है लेकिन उसे कभी कश्मीर के केवल लड़कियों वाले बैंड की तरह फतवे का सामना नहीं करना पड़ा। फतवे की वजह से कश्मीर के केवल लड़कियों वाले बैंड को अपना यह काम छोड़ना पड़ा। यहां आईसीसीआर के एक उत्सव में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए ‘गजल’ नामक इस ट्रूप का कश्मीरी लड़कियों के लिए मजबूत लेकिन सरल संदेश है- विरोध की वजह से कभी अपना जुनून नहीं छोड़ें। सात सदस्यीय ट्रूप की प्रमुख सहर लोतफी ने कहा, ‘(कश्मीरी लड़कियों के बैंड प्रगाश के बारे में) सुनकर हम बहुत दुखी हैं। हम भारत में अपना कार्यक्रम पेश करने को लेकर खुश हैं, लेकिन वे क्यों नहीं?’ सूफी परंपरा पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके इस ट्रूप की प्रमुख ने कहा कि ईरान कश्मीर की तुलना में काफी रूढिवादी है लेकिन वहां महिलाएं जो करना चाहती है, वह करने को स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा, ‘हम वाद्य संगीत के लिए स्वतंत्र हैं और हम जो चाहें वह करने को मुक्त हैं। मेरा परिवार बहुत सहयोगपरक रहा है।’ उन्होंने कश्मीरी लड़कियों से विरोध को लेकर पलायन नहीं करने को कहा।

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:00 AM
फलस्तीन से 2.4 से हारा भारत

कोच्चि। नेहरू कप के बाद घरेलू सरजमीं पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे भारत को फलस्तीन के खिलाफ यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मैत्री फुटबाल मैच में 2.4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से क्लीफोर्ड मिरांडा ने 17वें जबकि सैयद रहीम नबी ने 39वें मिनट में गोल किए। फलस्तीन की तरफ से अशरफ अल्फावाघ्रा ने हैट्रिक बनाई जबकि हुसान अबुसालाह ने एक अन्य गोल किया। अराटा इजुमी इस मैच के साथ देश की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने। भारत ने पहले हाफ में कहीं बेहतर खेल दिखाया और मध्यांतर तक मेजबान टीम 2.1 से आगे थी। फलस्तीन ने हालांकि दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट में ही दो गोल दागे जिससे उसे वापसी करने का मौका मिला। लगभग 40000 दर्शकों की मौजूदगी में भारत ने सकारात्मक शुरूआत की। एल्विन जार्ज और कप्तान सुनील छेत्री की अग्रिम पंक्ति ने फलस्तीन की मजबूत टीम को काफी परेशान किया। अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल रहे एल्विन ने परिपक्व खेल दिखाया। भारत की अंडर 22 टीम के इस खिलाड़ी ने जानदार प्रदर्शन किया। भारत ने 17वें मिनट में बढत बनाई जब एल्विन विरोधी टीम के दो डिफेंडरों को छकाते हुए आगे बढे। उनके बायें पैर से लगाए शाट को गोलकीपर तौफीक अबुहम्माद ने रोक दिया लेकिन क्लीफोर्ड ने इसे गोल में पहुंचा दिया।

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:02 AM
अंतर्देशीय जल परिवहन के विकास के लिये सरकार कोष दे: समिति

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) के विकास के लिये 12वीं पंचवर्षीय योजना में 10,500 करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध कराये जाने सिफारिश की है। परिवहन, पर्यटन तथा संस्कृति मामलों की समिति ने आज कहा कि सरकार को ऐसी परियोजनाओं के लिये वित्त पोषण करना चाहिए। सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली समिति ने राज्यसभा के सभापति को अपनी रिपोर्ट देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘समिति ने देश के आईडब्ल्यूटी के विकास के लिये 10,500 करोड़ रुपये के निवेश की सिफारिश की है। सरकार को इन परियोजनाओं का वित्त पोषण करना चाहिए क्योंकि निजी निवेश सरकारी कोष का स्थान नहीं ले सकता।’ येचुरी ने योजना आयोग के उस सुझाव को खारिज कर दिया कि ऐसी परियोजनाएं सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सरकारी कोष की कोई कमी नहीं है।’ देश में 14,500 किलोमीटर नौवहनीय अतंर्देशीय जलमार्ग के बावजूद केवल पांच राष्ट्रीय जलमार्ग हैं जिसमें से तीन परिचालन में है। शेष दो अभी शुरू होना बाकी है। समिति का मानना है कि अपर्याप्त वित्त पोषण जलमार्ग के विकास में बड़ी बाधा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईडब्ल्यूटी के लिये आवंटन अपर्याप्त है। 11वीं योजना के अंत तक इस पर करीब 1,168 करोड़ रुपये खर्च किये गये। समिति ने कहा, ‘पुन: योजना आयोग ने केवल 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किये वहीं कार्यकारी समूह ने 12वीं योजना के लिये 10,500 करोड़ रुपये की जरूरत का अनुमान जताया था।’ रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार की प्रवृत्ति पूर्व पंचवर्षीय योजना में देखी गयी है। उसमें बजट अनुमान तथा वास्तिविक व्यय में बड़ा अंतर पाया गया। समिति ने सिफारिश की है कि सरकार को देश में समयबद्ध तरीके से आईडब्ल्यूटी के विकास के लिये व्यापक परियोजनाएं तैयार करनी चाहिए और उसी के अनुरूप आवंटन करना चाहिए।

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:06 AM
राम मंदिर निर्माण को प्रतिबद्ध है भाजपा : राजनाथ

इलाहाबाद। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के मंच से अयोध्या के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पार्टी राम मंदिर के निर्माण को प्रतिबद्ध है। राजनाथ ने कहा, ‘भाजपा ऐसी पार्टी है जो हिन्दू मूल्यों में विश्वास करती है। पार्टी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण को प्रतिबद्ध है। यह लाखों हिन्दुओं की दिली इच्छा है और भाजपा निश्चित तौर पर अपना काम करेगी।’ भाजपा अध्यक्ष विहिप की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा ले रहे थे जिसमें अशोक सिंघल, प्रवीण तोगडिया के अलावा योगी आदित्यनाथ, लक्ष्मीकांत वाजपेयी आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह हिन्दू विचारधारा में पूर्ण विश्वास रखते हैं और उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना काफी पसंद है। ‘मेरा आग्रह है कि इस यात्रा का कोई निहितार्थ नहीं निकाला जाए।’

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:08 AM
नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

रेवाड़ी (हरियाणा)। रेवाड़ी के जाखाला गांव में तीन फरवरी को कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश यादव को यहां एक फास्ट ट्रैक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले, पीड़ित की मां की ओर से दायर शिकायत पर अपहरण, बलात्कार और बच्चों को यौन अपराध से बचाने वाले कानून-2012 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार यादव 16 वर्षीय लड़की को लुभाकर मुंद्रा गांव से जखाला गांव ले गया और उससे बलात्कार किया।

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:12 AM
महिलाओं के खिलाफ अपराध के दोषी जवानों पर कठोर कार्रवाई :एंटनी

बेंगलूर। सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत आने वाले सुरक्षाबलों के कर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अध्यादेश के दायरे से बाहर रखे जाने पर हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि ऐसे मामले में सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित विभिन्न लोगों के खिलाफ सरकार ‘कठोर’ कार्रवाई करेगी। एंटनी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित और गंभीर है। हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो महिलाओं के लिए समस्याएं पैदा करते हैं। अध्यादेश संसद में लाया जा रहा है। इसके बाद हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकेंगे। यह सशस्त्र बलों पर भी लागू होता है।’ एंटनी से अफस्पा के तहत आने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को अध्यादेश के दायरे से बाहर रखे जाने पर महिला कार्यकर्ताओं के विरोध पर प्रतिक्रिया मांगी गयी थी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रक्षा मंत्रालय कतई नहीं बर्दाश्त करेगा। एंटनी ने कहा, ‘मैं आश्वस्त करता हूं कि हमने सशस्त्र बलों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संबंध में, हमारी नीति कतई बर्दाश्त नहीं करने की होगी। हम सख्त और जल्द कार्रवाई करेंगे।’

Dark Saint Alaick
08-02-2013, 12:23 AM
खराब मौसम के चलते नहीं हो पाया रूसी वायुसेना एयरोबैटिक टीम का प्रदर्शन

बेंगलूर। राजधानी दिल्ली और उत्तरी क्षेत्र में खराब मौसम के चलते एयरो इंडिया 2013 में रूसी वायुसेना के ‘रशियन नाइट्स’ एयरोबैटिक टीम का प्रदर्शन नहीं हो पाया और अब इस दल के कल यहां पहुंचने की संभावना है। वायुसेना सूत्रों ने यहां बताया कि रूसी वायुसेना की रशियन नाइट्स टीम पूर्व कार्यक्रम अनुसार आज यहां नहीं पहुंच पायी। टीम में तीन सुखोई-27 लड़ाकू विमान हैं। रूस के तीन विमानों का इस एयरो शो का मुख्य आकर्षण होना तय था। रूसी नाइट्स की गैरमौजूदगी में चेक गणराज्य की फ्लाइंग बुल और भारतीय वायुसेना के सारंग हेलीकाप्टर दल ने करतब दिखाये।