PDA

View Full Version : रा वन :: फिल्म समीक्षा और चर्चा


abhisays
25-10-2011, 07:39 PM
रा वन :: फिल्म समीक्षा और चर्चा

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/en/9/9e/RaOneposter3.jpg

abhisays
25-10-2011, 07:43 PM
रा वन, आज तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है. दर्शको को इसका बेसब्री से इंतज़ार हैं. शाहरुख़ क्या सही में हिंदी फिल्मो के बेताज बादशाह है, इस बात का फैसला भी इसी फिल्म पर टिका हुआ है. फिल्म के गाने तो कुछ खास नहीं है पर फिल्म के एक्शन दृश्यों पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है.

देखते है इस फिल्म का क्या होता है.

abhisays
25-10-2011, 07:47 PM
फिल्म का plot :: रा वन के official वेबसाइट से

A father trying hard to 'fit-in' in his Son's badass world- A son … trying hard to 'dude-up' his dad from 'aiiiyyyo' to 'YO!' And a mother lost in translation between her husband's 'ingeva' and her son's 'Inn'it!'
While Shekhar was trying every trick in the book to woo his son, get 'dude-ified' and 'up his coolness quotient' his son had given up on him..
Just when the father-son duo hit a deadlock- Shekhar strikes gold when he designs one hell of a game..
Finally it all starts falling in place...
...as the family comes together...
...only to find themselves in the middle of a crash...
...not just a hard drive crash but a crash that would drive them to a disaster and make their lives go – KABOOM!!!
… all hell breaks loose when - the game that was meant to be played with… starts playing them…
Ra.one- The next level.

abhisays
25-10-2011, 07:52 PM
करीना इस फिल्म की नायिका है.

http://3.bp.blogspot.com/-pqEf3H00XU4/Taf9446KTyI/AAAAAAAAAFo/6IJwoGh1Iwk/s1600/kareena-kapoor-ra-one.jpg

abhisays
25-10-2011, 08:05 PM
अर्जुन रामपाल इस फिल्म के मुख्य विलेन हैं.

http://www.hindustantimes.com/Images/HTEditImages/Images/arjun-rampal-collage.jpg

sagar -
26-10-2011, 04:49 PM
रा वन आज रिलीज हो चुकी हे जिसकी ओपनिग स्रुआत अच्छी मानी जा रही हे !बाकि रोपोर्ट आज रात तक आने की उमीद हे क्या ये सफलता के नये झंडे गाडे की या फिर असफल फिल्म साबित होगी !

sagar -
26-10-2011, 04:51 PM
वैसे आभी तक दर्शको ने अर्जुन रामपाल की तारीफ की हे उनका काम दर्शको को काफी पसंद आया हे ! मुझे आज की टिकट नहीं मिली आज देखने का प्लान था !

abhisays
26-10-2011, 08:32 PM
रा वन आज रिलीज़ हुई.

फिल्म समीक्षकों की राय भी आने लगी है.

बॉलीवुड हंगामा के तरन आदर्श ने इस फिल्म को ५ में ४.५ अंक दिए हैं उन्होंने कहा है की यह आज तक की बॉलीवुड की सबसे तकनिकी तौर पर सक्षम फिल्म है. इसने बॉलीवुड को नए मापदंड दिए हैं.

इंडिया times ने इसे ५ में ३.५ अंक दिए है और कहा है की दिवाली पर यह एक धमाकेदार फिल्म शाबित होगी.

हालांकि
rediff पर राजीव मसंद ने इसे ५ में से केवल २ अंक दिए है और कहा है की यह फिल्म नहीं एक विडियो गेम है और इसमें कोई खास बात नहीं.

abhisays
29-10-2011, 06:41 PM
किसी ने यह फिल्म देखी की नहीं.

malethia
29-10-2011, 06:47 PM
किसी ने यह फिल्म देखी की नहीं.
मुझे शाहरुख़ की फ़िल्में पसंद ही नहीं है ................
मैं कभी कभार ही इनकी कोई फिल्म देखता हूँ...............

abhisays
29-10-2011, 06:49 PM
मुझे शाहरुख़ की फ़िल्में पसंद ही नहीं है ................
मैं कभी कभार ही इनकी कोई फिल्म देखता हूँ...............


मैंने भी अभी तक नहीं देखी है.

ndhebar
29-10-2011, 06:52 PM
किसी ने यह फिल्म देखी की नहीं.
मैंने देखा और मुझे ये बिलकुल अच्छी नहीं लगी
पर मुझे कोई गम नहीं क्योंकि मैंने पायरेटेड विडियो देखा

malethia
29-10-2011, 06:55 PM
मैंने देखा और मुझे ये बिलकुल अच्छी नहीं लगी
पर मुझे कोई गम नहीं क्योंकि मैंने पायरेटेड विडियो देखा
वैसे nbt की पोलिंग में भी इसे बकवास फिल्म ही बताया गया है !

jitendragarg
29-10-2011, 07:46 PM
मैंने देखा और मुझे ये बिलकुल अच्छी नहीं लगी
पर मुझे कोई गम नहीं क्योंकि मैंने पायरेटेड विडियो देखा

piracy karte ho! :tomato::tomato:

waise accha hai, apni mehna se kamaye paise kachre ki peti me nai daalna chahiye! :giggle:

ndhebar
29-10-2011, 08:00 PM
apni mehna se kamaye paise kachre ki peti me nai daalna chahiye! :giggle:

और तब की जब आपको पता हो की वो कचरा पेटी ही है :crazyeyes:

sanjivkumar
29-10-2011, 08:56 PM
यह फिल्म निहायत ही वाहियात है.. इसमें पैसे ना बर्बाद करे..

abhisays
30-10-2011, 12:08 AM
यह फिल्म निहायत ही वाहियात है.. इसमें पैसे ना बर्बाद करे..


अब तो यह फिल्म इसलिए देखना पड़ेगा की १५० करोड़ में क्या बकवास बना है..

ndhebar
30-10-2011, 09:26 AM
अब तो यह फिल्म इसलिए देखना पड़ेगा की १५० करोड़ में क्या बकवास बना है..
आपकी इस बात पर एक जोक याद आ गया
एक सरदार सुलभ शौचालय में गया
सामने लिखा था "ऊपर मत देखना"
उसके मन में उथल पुथल शुरू हो गई
आख़िरकार फारिग होते होते उसने ऊपर देख ही लिया
ऊपर लिखा था "मानेगा नहीं बे...........द"

Sikandar_Khan
30-10-2011, 11:19 AM
भाईयो मेरे तो पैसे बच गए मैने तो पहला शो देखने का प्लान बनाया था |

prashant
30-10-2011, 12:34 PM
मैंने यह फिल्म देखी...कसम से बहुत ही बकवास फिल्म लगी.
यह फिल्म आमिर के ३ इडियट क्या सलमान के बॉडीगार्ड के लेवल की भी मुझे नहीं लगी.
फिल्म का टोपिक वाकई में सुपर्ब है.लेकिन इसका execution मुझे बहुत ही बकवास लगा..
फिल्म में प्रियंका और संजय दत्त का गेम sequence हजम नहीं होता है..
समझ में नहीं आता है की फिल में यह सीन क्यों डाला गया है..
फिल्म का बेकग्राउण्ड म्यूजिक भी मुझे अपीलिंग नहीं लगा.
फिल्म में इतना खर्च करने के बाबजूद फिल्म बहुतों के उम्मीद पर खड़ी नहीं उतरती है.
फिल्म में फाइटिंग सीन और होने चाहिए..
फिल्म टेक्निकली भी मुझे कमजोर लगी..
मैं तो फिल्म देखते देखते सोने लगा था..ऐसा मेरे साथ बहुत ही कम होता है.
ऐसा पहली बार मुझे काइट्स देखते वक्त हुआ था.
मेरा १०० रूपया तो बिलकुल बर्बाद हो गया.

prashant
30-10-2011, 12:35 PM
अब तो यह फिल्म इसलिए देखना पड़ेगा की १५० करोड़ में क्या बकवास बना है..

अच्छा होगा की आप भी यह फिल्म डाउनलोड के के देख ले..:think:

Sikandar_Khan
30-10-2011, 12:45 PM
अच्छा होगा की आप भी यह फिल्म डाउनलोड के के देख ले..:think:

आपकी सलाह पर ध्यान दिया जाएगा |

prashant
30-10-2011, 01:02 PM
आपकी सलाह पर ध्यान दिया जाएगा |

ध्यान नहीं देना भाई अमल कीजियेगा..
तोर्रेंट पर तो इसकी DVD rip भी आ गयी है.
वैसे यदि फेमली के साथ छुट्टी मानना हो तो जाकर शाहरुख को चंदा देकर आ सकते हैं..:giggle:

Sikandar_Khan
30-10-2011, 01:08 PM
ध्यान नहीं देना भाई अमल कीजियेगा..
तोर्रेंट पर तो इसकी dvd rip भी आ गयी है.
वैसे यदि फेमली के साथ छुट्टी मानना हो तो जाकर शाहरुख को चंदा देकर आ सकते हैं..:giggle:

हा हा हा ......
अच्छा जोक है क्या आपके पास तोर्रेँट लिँक है ?

prashant
30-10-2011, 01:27 PM
हा हा हा ......
अच्छा जोक है क्या आपके पास तोर्रेँट लिँक है ?

हाँ मेरे पास है...लेकिन मैंने इसे डाउनलोड नहीं किया है.
एक बार हॉल में बर्दास्त कर लिया दोबारा हिम्मत नहीं हुई..:giggle:

Dark Saint Alaick
07-11-2011, 06:16 PM
कल देर रात मैंने नेट पर इस फिल्म के कुछ हिस्से देखे ! निश्चय ही मुम्बइया हिन्दी फिल्मों के दर्शकों के लिए यह एक बेहतर मनोरंजक फिल्म है, लेकिन जो हॉलीवुड की फ़िल्में देखते हैं उनके लिए 'चौर्य कला का अनुपम नमूना' है यह फिल्म ! अनेक दृश्य स्टीवन लिस्बेर्गेर निर्देशित 'त्रोन' से सीधे-सीधे उडाये गए हैं ! 'बैटमैन' सीरीज का असर भी फिल्म पर साफ़ नज़र आता है !

Kumar Anil
07-11-2011, 08:01 PM
अच्छा सूत्र है , साधुवाद ! ऐसे ही अगर फिल्म समीक्षा होती रहे तो समीक्षक महोदय के तो मात्र रू. 170 ही ख़र्च होँगे पर हम सदस्योँ के कितने बचेँगेँ । एक आकलन -
टिकट-680
पार्किग-20
स्नैक्स-50
कोल्ड ड्रिँक्स-110
डिनर-500
पेन किलर-5
कुल बचत-1365
अब मेरे तो इतने बचे , बाकी प्रशासक गणित लगायेँ कि उनके सदस्योँ की कितनी बचत हुयी और उनके फोरम ने राष्ट्र की प्रगति मेँ कितना योगदान अनजाने ही कर डाला ।

arjun_sharma
07-11-2011, 08:04 PM
अच्छा सूत्र है , साधुवाद ! ऐसे ही अगर फिल्म समीक्षा होती रहे तो समीक्षक महोदय के तो मात्र रू. 170 ही ख़र्च होँगे पर हम सदस्योँ के कितने बचेँगेँ । एक आकलन -
टिकट-680
पार्किग-20
स्नैक्स-50
कोल्ड ड्रिँक्स-110
डिनर-500
पेन किलर-5
कुल बचत-1365
अब मेरे तो इतने बचे , बाकी प्रशासक गणित लगायेँ कि उनके सदस्योँ की कितनी बचत हुयी और उनके फोरम ने राष्ट्र की प्रगति मेँ कितना योगदान अनजाने ही कर डाला ।


जनाब यह ६८० रुपयों में टिकेट, इतना महंगा.

Kumar Anil
07-11-2011, 08:16 PM
जनाब यह ६८० रुपयों में टिकेट, इतना महंगा.

महोदय ध्यान से देखेँ , टिकट 170 का ही है , ये पति , पत्नी और दो बच्चोँ का अर्थशास्त्र है ।

Sikandar_Khan
07-11-2011, 08:30 PM
अच्छा सूत्र है , साधुवाद ! ऐसे ही अगर फिल्म समीक्षा होती रहे तो समीक्षक महोदय के तो मात्र रू. 170 ही ख़र्च होँगे पर हम सदस्योँ के कितने बचेँगेँ । एक आकलन -
टिकट-680
पार्किग-20
स्नैक्स-50
कोल्ड ड्रिँक्स-110
डिनर-500
पेन किलर-5
कुल बचत-1365
अब मेरे तो इतने बचे , बाकी प्रशासक गणित लगायेँ कि उनके सदस्योँ की कितनी बचत हुयी और उनके फोरम ने राष्ट्र की प्रगति मेँ कितना योगदान अनजाने ही कर डाला ।
:bravo::bravo:
बढ़ियाँ आकलन है लेकिन ये तो थी आपके परिवार की बात ! अगर आप दोस्तोँ के साथ गए तो इस बचत का आंकड़ा कुछ और ऊपर होता|

Sikandar_Khan
07-11-2011, 08:35 PM
महोदय ध्यान से देखेँ , टिकट 170 का ही है , ये पति , पत्नी और दो बच्चोँ का अर्थशास्त्र है ।
सोचिए ये फिल्म लालू प्रसाद ने ना देखकर कितना बचाया होगा |

Kumar Anil
07-11-2011, 08:45 PM
:bravo::bravo:
अगर आप दोस्तोँ के साथ गए तो इस बचत का आंकड़ा कुछ और ऊपर होता|

नहीँ भैया , आपकी तरह ये दोस्तोँ वाला शौक़ मैँ तो नहीँ पालता । इसलिये मेरा आँकड़ा तो बचत की ओर ही घूमेगा ।

Sikandar_Khan
07-11-2011, 08:52 PM
नहीँ भैया , आपकी तरह ये दोस्तोँ वाला शौक़ मैँ तो नहीँ पालता । इसलिये मेरा आँकड़ा तो बचत की ओर ही घूमेगा ।

अमां मियां लाहौल बोलिए !
हमने तो सुना था कि लखनऊ वाले बड़े दिलदार होते हैँ लेकिन आपने तो हमारा दिल हो तोड़ दिया !
आपसे मिलने का प्रोग्राम बनाया था अब लगता है रद्द करना पड़ेगा |

Kumar Anil
07-11-2011, 09:24 PM
अमां मियां लाहौल बोलिए !
हमने तो सुना था कि लखनऊ वाले बड़े दिलदार होते हैँ लेकिन आपने तो हमारा दिल हो तोड़ दिया !
आपसे मिलने का प्रोग्राम बनाया था अब लगता है रद्द करना पड़ेगा |

लाहौल बिला कुव्वत , अमां दोस्ती तो अनमोल तोहफा है उससे बजट थोड़े न बिगड़ता है । मैँ तो उसकी आड़ मेँ छलकने वाले पैमानोँ की बात कर रहा था । जो आपकी शाम बिताने का जरिया है और जिससे मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीँ ।
ही ही ही ही

Sikandar_Khan
07-11-2011, 09:36 PM
लाहौल बिला कुव्वत , अमां दोस्ती तो अनमोल तोहफा है उससे बजट थोड़े न बिगड़ता है । मैँ तो उसकी आड़ मेँ छलकने वाले पैमानोँ की बात कर रहा था । जो आपकी शाम बिताने का जरिया है और जिससे मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीँ ।
ही ही ही ही
अमां मियां लगता है आपको गलतफहमी हो गई है
हम भी इन छलकते पैमानोँ से बहुत दूर रहते हैँ
जानकर अच्छा लगा कि आप दोस्ती को इतनी अहमियत देते हैँ |

abhisays
08-11-2011, 07:37 AM
यह फिल्म कहाँ मिलेगी.

I am the best
08-11-2011, 08:16 AM
yeh film ek baar to dekhi jaa sakti hai. :gm:

saajid
08-11-2011, 10:49 AM
यूँ तो मै फिल्मे मायाजाल की कृपा से ही देख लेता हूँ किन्तु हम दोस्तों ने बहुत ही शौक से ये फिल्म देखने का प्रोग्राम "मोना मल्टीप्लेक्स "में फिक्स किया और जाकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख डाला किन्तु हाय रि किस्मत पहली बार अच्छी फिल्म का चुनाव करने गलती हुयी

http://4.bp.blogspot.com/-uq6ygLHADgg/TrPAG5UDXEI/AAAAAAAAARs/w0vn27lbaCs/s1600/image008-771458.jpg

malethia
08-11-2011, 11:02 AM
यह फिल्म कहाँ मिलेगी.
किसी भी शहर के सबसे चटिया सिनेमा हाल में.........:giggle::giggle:

prashant
17-11-2011, 06:14 PM
यूँ तो मै फिल्मे मायाजाल की कृपा से ही देख लेता हूँ किन्तु हम दोस्तों ने बहुत ही शौक से ये फिल्म देखने का प्रोग्राम "मोना मल्टीप्लेक्स "में फिक्स किया और जाकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख डाला किन्तु हाय रि किस्मत पहली बार अच्छी फिल्म का चुनाव करने गलती हुयी

http://4.bp.blogspot.com/-uq6ygLHADgg/TrPAG5UDXEI/AAAAAAAAARs/w0vn27lbaCs/s1600/image008-771458.jpg


मोना मल्टीप्लेक्स बन गयी!मैंने वाहन पर बहुत सारी फिल्मे देखी है और उसके बगल वाले दोनों सिनेमा हाल में भी.रा-वन फिल्म तो शाहरुख के नाम पर दीपावली का तोफा चला गया.:tomato::tomato::tomato::tomato::tomato::tomat o::tomato: