PDA

View Full Version : भारतीय राजनीति :: परदे के पीछे


anjaan
29-10-2011, 07:23 AM
भारतीय राजनीति :: परदे के पीछे


http://farm3.static.flickr.com/2489/3974666647_d11bea4eed.jpg

anjaan
29-10-2011, 07:27 AM
भारतीय राजनीति बदनाम है, चंद अच्छे लोगो को छोड़कर बाकी सब के सब किसी ना किसी तरह भ्रस्टाचार में लिप्त हैं.

मैं यहाँ कुछ ऐसी तथ्य, लेख, विडियो, फोटो आदि पोस्ट करूंगा जिससे आपको भारतीय राजनीति के परदे के पीछे की चीजें दिखाई पड़ेगी.

आप सभी से भी सहयोग अपेक्षित है.

धन्यवाद.

anjaan
29-10-2011, 07:30 AM
आइये मैं आपको एक विडियो दिखाता हूँ जिसमे लालू प्रसाद यादव कितने बुरे तरीके से गरीब लोगो के साथ पेश आ रहे हैं. उन्हें ऐसे भगा रहे हैं जैसे कोई आदमी आवारा कुत्तो को भागता है.

HLdU16vb5sw

anjaan
29-10-2011, 07:32 AM
मुझे आश्चर्य होता है लालू जी कैसे भारत के प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे थे.

anjaan
29-10-2011, 07:37 AM
आप लोग सोच रहे होंगे.. अब सूत्र का विषय भारतीय राजनीति है तो सब कुछ नेगटिव ही दिखाया जाएगा.. ऐसा नहीं है.

आज तक जितने भारतीय प्रधान मंत्री हुए हैं उनमे सबसे विद्वान, प्रतिभावान और ओजस्वी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे.

उनका एक भाषण आप सुनिए और देखकर बताइए क्या कोई अन्य राजनेता चाहे वो वर्तमान प्रधान मंत्री हो या कोई भी.. ऐसे भाषण दे सकता है. किसकी बातो में ऐसा जोश और उत्साह होता है.

आप ही देखिये और फैसला कीजिये..

6Kn2US_3NCw

sagar -
29-10-2011, 09:06 AM
मुझे आश्चर्य होता है लालू जी कैसे भारत के प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे थे.
जनता ने इस बार उनको असलियत का आइना दिखा ही दिया ऐसे का साथ ऐसा होना बहुत जरूरी हे वरना वो सर चढ कर बोलने लगते हे ! अब उनकी हालत धोबी के कुते जेसी हो गयी हे ना अपनी पार्टी का कोई वजूद रहा और ना ही कोंग्रेस के लायक ...हा हा

Dark Saint Alaick
29-10-2011, 01:37 PM
आइये मैं आपको एक विडियो दिखाता हूँ जिसमे लालू प्रसाद यादव कितने बुरे तरीके से गरीब लोगो के साथ पेश आ रहे हैं. उन्हें ऐसे भगा रहे हैं जैसे कोई आदमी आवारा कुत्तो को भागता है.


इसीलिए जनता ने गत चुनाव में उन्हें तमीज़ सिखाने की एक भद्र कोशिश की थी, लेकिन ऐसे नेताओं की खाल इतनी मोटी है कि ये कभी नहीं समझेंगे !

ndhebar
29-10-2011, 01:57 PM
आइये मैं आपको एक विडियो दिखाता हूँ जिसमे लालू प्रसाद यादव कितने बुरे तरीके से गरीब लोगो के साथ पेश आ रहे हैं. उन्हें ऐसे भगा रहे हैं जैसे कोई आदमी आवारा कुत्तो को भागता है.


कभी ये भागते थे, आज जनता ने इनको इतनी दूर भगा दिया है की वापस आना इनके लिए एक ख्वाब ही है बस

malethia
29-10-2011, 04:38 PM
आप लोग सोच रहे होंगे.. अब सूत्र का विषय भारतीय राजनीति है तो सब कुछ नेगटिव ही दिखाया जाएगा.. ऐसा नहीं है.

आज तक जितने भारतीय प्रधान मंत्री हुए हैं उनमे सबसे विद्वान, प्रतिभावान और ओजस्वी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे.

उनका एक भाषण आप सुनिए और देखकर बताइए क्या कोई अन्य राजनेता चाहे वो वर्तमान प्रधान मंत्री हो या कोई भी.. ऐसे भाषण दे सकता है. किसकी बातो में ऐसा जोश और उत्साह होता है.

आप ही देखिये और फैसला कीजिये..

मेरे हिसाब से आज तक देश को दो ही प्रधानमन्त्री मिले है !
१.लाल बहादुर शास्त्री
२.अटल बिहारी वाजपेयी
मगर अफ़सोस दोनों ही ज्यादा समय तक देश की बागडोर नहीं सम्भाल सके !

anjaan
29-10-2011, 08:48 PM
राहुल गांधी के बारे में अब क्या कहा जाए.

मेरे परदादा जी के टाइम में नेहरु जी प्रधानमन्त्री थे, मेरे दादा जी के टाइम में इंदिरा गाँधी प्रधान मंत्री थी, मेरे पिता जी के वक़्त इंदिरा गांधी प्रधान मंत्री थी, मेरे टाइम में क्या अब राहुल गांधी प्रधान मंत्री बनेगा??

अगर ऐसा ही है तो क्यों हर ५ साल पर चुनाव का नाटक होता है. भारत की जनता इतनी ही मुर्ख है तो फिर चुनाव में इतना पैसा क्यों बर्बाद किया जाता है. सीधे सीधे गांधी परिवार को राज परिवार घोषित कर दिया जाए.

आइये में दिखाता हूँ जब राहुल बाबा बिहार के दरभंगा जिले के एक कॉलेज में गए थे तो क्या हुआ था?

c8cmPpUNMtk