PDA

View Full Version : इंटरनेट कनेक्शन की गति कैसे बढ़ाएं?


Taal_Music
02-11-2011, 06:23 PM
Windows के OS मे ईनटरनेट का स्पिड/बैंडविड्थ कुछ चिजों के लिए रिजर्व होता है जिसे सायद ही हम कभी ईस्तेमाल करते हैं।

अगर तरक्की चाहीए तो रिजर्वेशन हटाना होगा। ईसे आप अपने कंप्युटर मे एसे हटा कर ईन्टरनेट का गती बढा सक्ते हैं।


Start Menu >> Run >> Type: regedit अब ओके दबा दें और अब यहां जाएं।HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows \CurrentVersion\Explorer\RemoteComputer\NameSpaceअ ब NameSpace के आगे जब आप + पर चटका लगाएंगे तो दो फोल्डर देखेगा "{2227A280-3AEA-1069-A2DE-08002B30309D}" और "{D6277990-4C6A-11CF-8D87-00AA0060F5BF}" आप ईन दोनो को डिलीट कर दें और फिर कंप्युटर को Reboot कर दें।

Screenshot: ईसमे आप देख सकते हैं की मैने ये दोनो फोल्डर डिलीट कर दिया है।
http://1.bp.blogspot.com/-14LYYZUCix8/Tp_Jwks6q0I/AAAAAAAABKg/rQpGYXvG50U/s320/reboot.png

Ranveer
27-12-2011, 10:53 AM
भाई ...चटका लगाया तो है ...और डिलीट भी कर दिया पर स्पीड वैसा ही है |:help:

sam_shp
30-12-2011, 11:16 PM
इन्टरनेट को थोड़ी सी गति मिली है....यानी आपने जो उपाय बताया है वो काम तो करता है....लेकिन इसके साथ ऑपरेटिंग सिस्टम (os) को भी गति प्रदान करने की जरुरत है ऐसा हमें लगता है...तो कृपया ऑपरेटिंग सिस्टम (os) को भी गतिमान करने का उपाय भी बता दीजियेगा.

धन्यवाद.

नये साल के लिए आप सब को ढेर सारी मंगल कामनाये |

nasir
05-02-2014, 01:24 PM
any software this soluton