PDA

View Full Version : जूते चप्पल थप्पड़ लात घूंसे


abhisays
25-11-2011, 06:21 AM
जूते चप्पल थप्पड़ लात घुसें

आजकल जहाँ देखो जूते चप्पल थप्पड़ लात घुसें राजनीति और आम जीवन में आ गए हैं. पता नहीं गाँधी के देश को क्या हो गया है. आइये देखते है इन घटनाओं को और जानने की कोशिश करते है ऐसा क्यों हो रहा है.

http://media2.intoday.in/indiatoday/images/stories/pawar-slap_350_112411100641.jpg

abhisays
25-11-2011, 06:29 AM
इस तरह की घटनाओं की शुरुआत २००८ में हुई थी जब एक इराकी पत्रकार ने जोर्ज बुश पर जूता फेक कर मारा था.

VFX-dKpcDz8

जिस पत्रकार ने जूता फेक कर मारा था वो काफी प्रसिद्ध हो गया

http://en.wikipedia.org/wiki/Muntadhar_al-Zaidi

abhisays
25-11-2011, 06:32 AM
2009 में चिदंबरम पर भी जूते से हमला हुआ था.

bhSnuITcQZk

Dark Saint Alaick
25-11-2011, 07:06 AM
एक श्रेष्ठ सूत्र के लिए बधाई स्वीकार करें अभिषेकजी ! ऎसी अनेक घटनाएं अपने देश में हुई हैं और इनका एक सबसे चिंताजनक पहलू मेरी नज़र में यह है कि हमें दिन-रात क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने की सीख देने वाले तथाकथित नेतागण इसके बाद दोषियों पर सरे-आम लात-घूंसे बरसाते नज़र आए हैं ! इनमें कई तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के महासचिव और मंत्री जैसे लोग भी शामिल देखे गए हैं ! यहां प्रश्न यह उठता है कि क़ानून की यह दुहाई क्या सिर्फ आम जनता के लिए ही है ! उस समय उन्होंने दंड देने का काम क़ानून को क्यों नहीं करने दिया और दोषी से इस तरह मार-पीट के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?

arvind
25-11-2011, 09:55 AM
एक श्रेष्ठ सूत्र के लिए बधाई स्वीकार करें अभिषेकजी ! ऎसी अनेक घटनाएं अपने देश में हुई हैं और इनका एक सबसे चिंताजनक पहलू मेरी नज़र में यह है कि हमें दिन-रात क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने की सीख देने वाले तथाकथित नेतागण इसके बाद दोषियों पर सरे-आम लात-घूंसे बरसाते नज़र आए हैं ! इनमें कई तथाकथित राष्ट्रीय पार्टियों के महासचिव और मंत्री जैसे लोग भी शामिल देखे गए हैं ! यहां प्रश्न यह उठता है कि क़ानून की यह दुहाई क्या सिर्फ आम जनता के लिए ही है ! उस समय उन्होंने दंड देने का काम क़ानून को क्यों नहीं करने दिया और दोषी से इस तरह मार-पीट के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई ?
सत्ता का नशा ही ऐसा होता है की वो कुछ भी करे ले, उनके लिए सब जायज है, और वही अगर आम जनता करे तो गलत। आजकल के नेता जितना गलत काम करे, वो अपने को उतना ही योग्य समझते है।

abhisays
27-11-2011, 12:17 PM
अभी कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी टीवी चैनल पर नेता लोग हाथा पाई किये थे.

6f0l_DAt7Eo

abhisays
27-11-2011, 12:19 PM
अपने भारत में तो लोग संसद में काफी शांत रहते हैं.. कोरिया की संसद में देखिये क्या हो रहा है.

frMJjSstOXQ

इस घटना पर किसी ने कहा है की

I wonder if South Korean members of parliament have to be black belts to be elected? You would have thought it would be tae kwon-do too! :)

abhisays
27-11-2011, 12:22 PM
अब कोरिया तक पहुच गए हैं तो उक्रेन की संसद में भी घूम लेते हैं.

ah_QZtz4bMc

abhisays
27-11-2011, 12:24 PM
हमेशा जहरीली बात करने वाले दिग्गी राजा लात मारने में भी उस्ताद हैं..

YrYTy2ZOb3k