PDA

View Full Version : अनमोल वचन : जीवन तर्क


DevRaj80
21-03-2012, 08:37 AM
अनमोल वचन

आप सब समझ ही गए होंगे .....

ये जीवन तर्क है .... जो जीवन सरल बनाते है .........

जो छोटे है पर सम्पूर्ण है .....

DevRaj80
21-03-2012, 08:38 AM
किसी से प्रतियोगिता करने के बजाये उसकी सहायता करना बेहतर है"

DevRaj80
21-03-2012, 08:38 AM
कृपया मूर्खों से कभी तर्क मत कीजिये। क्योंकि पहले वे आपको अपने स्तर पर लायेंगे और फिर अपने अनुभवों से आपकी धुलाई कर देंगे।

DevRaj80
21-03-2012, 08:38 AM
पृथ्वी पर तीन रत्न हैं - जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं ।
— संस्कृत सुभाषित

DevRaj80
21-03-2012, 08:39 AM
संसार रूपी कटु-वृक्ष के केवल दो फल ही अमृत के समान हैं ; पहला, सुभाषितों का रसास्वाद और दूसरा, अच्छे लोगों की संगति ।
— चाणक्य

DevRaj80
21-03-2012, 08:39 AM
सही मायने में बुद्धिपूर्ण विचार हजारों दिमागों में आते रहे हैं । लेकिन उनको अपना बनाने के लिये हमको ही उन पर गहराई से तब तक विचार करना चाहिये जब तक कि वे हमारी अनुभूति में जड न जमा लें ।
— गोथे

DevRaj80
21-03-2012, 08:39 AM
जैसे रात्रि के बाद भोर का आना या दुख के बाद सुख का आना जीवन चक्र का हिस्सा है वैसे ही प्राचीनता से नवीनता का सफ़र भी निश्चित है।

Sikandar_Khan
21-03-2012, 09:26 AM
मित्र अच्छा प्रयास है ! परन्तु किसी भी सूत्र के निर्माण से पूर्व फोरम का अध्यन अति अवश्यक है !
अन्यथा एक विषय पर दो सूत्र बन जाते हैँ |

DevRaj80
21-03-2012, 09:28 AM
क्या ऐसा को एनी सूत्र है मित्र !!!!

abhisays
21-03-2012, 02:29 PM
:fantastic:

मनसर जी बहुत ही अच्छा सूत्र है. इसे गति देते रहे..

Ranveer
21-03-2012, 11:56 PM
भावनाएँ मनुष्य को कमजोर बनाती हैँ ,
परन्तु भावनाओँ के अभाव मे भी मनुष्य अपूर्ण ही है ।
एक संवेदनशील मनुष्य चाहे तो सारी दुनिया को पराजित कर सकता है , परन्तु खुद से हारना उसकी नियति ही है ।

sombirnaamdev
22-03-2012, 12:10 AM
वाणी संयम का पहला अभ्यास मितभाषण है। जहाँ आवश्यक हो वहाँ नपे-तुले शब्दों में अपनी बात कही जाए।
-पं. श्रीराम शर्मा आचार्य

sombirnaamdev
22-03-2012, 12:12 AM
शीतल शब्द उचारिये, अहं आनिये नाहिं।
तेरा प्रीतम तुझहि में, दुसमन भी तुझ माहिं
संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि अपने मूंह से हमेशा ही ऐसे शब्दों का उच्चारण करो जो दूसरे को श्ीतलता प्रदान करें। अपने अहंकार में भरकर किसी से कठोर वचन मत कहो। सच बात तो यह है कि अपना दुश्मन या प्रेमी अपने अंदर ही है।

sombirnaamdev
22-03-2012, 12:12 AM
हरिजन सोई जानिए, जिव्हा कहैं न मार।
आठ पहर चितवन रहै, गुरु का ज्ञान विचार।।
संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि भगवान का सच्चा भक्त वही है जो अपनी जीभ से कभी यह नहीं कहता कि ‘इसे या उसे मार’। वह आठों पहर अपने गुरु के ज्ञान का विचार करते हुए अहिंसा भाव से रहता है।

sombirnaamdev
22-03-2012, 12:13 AM
संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि भगवान का सच्चा भक्त वही है जो अपनी जीभ से कभी यह नहीं कहता कि ‘इसे या उसे मार’। वह आठों पहर अपने गुरु के ज्ञान का विचार करते हुए अहिंसा भाव से रहता है।

sombirnaamdev
22-03-2012, 12:16 AM
http://2.bp.blogspot.com/-2L0dsRmKwjY/THsahzy5bwI/AAAAAAAAFiA/6kxJLJsSMsk/s72-c/rr29.jpg (http://brajamritvani.blogspot.com/2012/03/15-3-2012.html?utm_source=BP_recent)
प्रेम किये बिना कोई भी व्यक्ति एक पल भी जीवित नहीं रह सकता है

DevRaj80
30-03-2012, 08:44 AM
:fantastic:

मनसर जी बहुत ही अच्छा सूत्र है. इसे गति देते रहे..
धन्यवाद मित्र

DevRaj80
30-03-2012, 08:45 AM
http://2.bp.blogspot.com/-2l0dsrmkwjy/thsahzy5bwi/aaaaaaaafia/6kxjljssmsk/s72-c/rr29.jpg (http://brajamritvani.blogspot.com/2012/03/15-3-2012.html?utm_source=bp_recent)
प्रेम किये बिना कोई भी व्यक्ति एक पल भी जीवित नहीं रह सकता है
साथ देने के लिए धन्यवाद मित्र

alysweety
09-04-2012, 10:28 PM
जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं.
-------शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:29 PM
गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं उड़ता, बल्कि उसके अन्दर क्या है, इस वजह से उड़ता है.
------------शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:29 PM
जब हमारा नजरिया सही हो, तब हमें अहसास होगा कि हम सब हीरों कि खानों पर चल रहे हैं जो अक्सर हमारे पैरों के नीचे होते हैं.
हमें इसके लिए कहीं जाने कि जरुरत नहीं है.
जरुरत है सिर्फ इसे पहचानने कि.
---------शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:30 PM
जो काम आप आज कर सकतें हैं उसे कभी भी कल पर न टालें.
--------- बेंजामिन फ्रैंकलिन

alysweety
09-04-2012, 10:30 PM
अज्ञानी होना उतनी शर्म कि बात नहीं है, जितनी कि किसी काम को सही ढंग से सिखने कि इच्छा न होना.
--------बेंजामिन फ्रैंकलिन

alysweety
09-04-2012, 10:31 PM
विजेता, अपनी कमजोरियों को तो जानते हैं, लेकिन अपना ध्यान अपनी ताकत पर रखते हैं.
जबकि दूसरी तरफ
हारने वाले अपनी ताकत को जानते हुए भी अपनी कमजोरियों पर ही फोकस रखते हैं.

--------शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:32 PM
आलोचक वह होता जो दाम तो हर चीज का जनता है,
लेकिन उन चीजों का महत्व नहीं.
-----ओस्कर वाईल्ड

alysweety
09-04-2012, 10:33 PM
हमेशा उनके करीब मत रहिये जो आपको खुश रखते हैं,
बल्कि कभी उनके करीब भी जाईये जो आपके बिना खुश नहीं रह सकते.
------ अज्ञात

alysweety
09-04-2012, 10:33 PM
रिश्ते पंछियों के सामान होते हैं,
जोर से पकड़ो तो मर सकतें हैं,
धीरे से पकड़ो तो उड़ सकतें हैं,
लेकिन प्यार से पकड़ के रखो,
तो जिन्दगी भर साथ में रहतें हैं.

------अज्ञात

alysweety
09-04-2012, 10:34 PM
लगातार कोशिश और दृढ़ इच्छा ही सर्व समर्थ है.
----------कैल्विन कुलिज़

alysweety
09-04-2012, 10:36 PM
अगर आप सोचते हैं ज्ञान पाना महंगा है, तो अज्ञानी बनके देखो.
-----डेरेक बॉक

alysweety
09-04-2012, 10:37 PM
जिंदगी में सबसे उदासी भरे शब्द ----
* यह हो सकता था ! ( It might have been)
* मुझे करना चाहिए था ! ( I should have been )
* मैं कर सकता था ! ( I could have )
* काश मैं कर लेता ! ( I wish I had )
* काश, मैंने थोड़ी और कोशिश की होती ! ( If only I had given a little extra )
-------- शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:39 PM
आंख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती,
काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता,
मद के अंधे को अपने से श्रेस्ठ नहीं दिखता,
और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता.
------- चाणक्य

alysweety
09-04-2012, 10:40 PM
अच्छा और बुरा वक़्त, दोनों याद रखने चाहिए...............
बुरे वक़्त में, अच्छे समय की यादें, सुकून देतीं हैं...............
और
अच्छे वक़्त में, बुरे समय की यादें, आपको चौकन्ना रखतीं हैं...............
----------------अज्ञात

alysweety
09-04-2012, 10:40 PM
एक समझदार आदमी तब बोलता है...........
जब बाकी दुसरे अपने शब्दों का इस्तेमाल कर चुके होतें हैं.
------अज्ञात

alysweety
09-04-2012, 10:41 PM
उन पर ध्यान मत दीजिये,
जो आपके पीठ पीछे बात करते हैं .
इसका सीधा अर्थ है,
आप उनसे दो कदम आगे हैं...
------अज्ञात

alysweety
09-04-2012, 10:42 PM
विजेता vs पराजित -----

* विजेता हमेशा एक समाधान का हिस्सा होता है.
पराजित हमेशा समस्या का हिस्सा होता है.

* विजेता के पास समाधान है हर समस्या के लिए.
पराजित के पास समस्या है हर समाधान के लिए.

* विजेता कमिटमेंट करता है.
पराजित केवल वायदा करता है.

* विजेता टीम का हिस्सा होता है.
पराजित टीम के हिस्से करता है.

* विजेता सोचकर बोलता है.
पराजित बोलकर सोचता है.
---------शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:43 PM
अपनी सोच बदलें और अच्छाई खोजें ----
याद रखें "बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही समय देती है".
-------- शिव खेड़ा

alysweety
09-04-2012, 10:44 PM
भगवान कि भक्ति करने से हमें शायद माँ न मिले,
लेकिन माँ कि भक्ति करने से भगवान अवश्य मिलेंगे.
------ अजित बाबा शिकारी

Suresh Kumar 'Saurabh'
10-04-2012, 07:02 AM
बहुत ही सुन्दर स्वेता जी। जारी रखिए।

Sikandar_Khan
10-04-2012, 09:08 AM
स्वेता जी , अनमोल वचनोँ से रू-ब-रू कराने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया |

alysweety
10-04-2012, 07:17 PM
बहुत ही सुन्दर स्वेता जी। जारी रखिए।

स्वेता जी , अनमोल वचनोँ से रू-ब-रू कराने के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया |

सुरेश जी, सिकंदर जी
इस हौसला आफजाई के लिए
आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया

alysweety
10-04-2012, 07:18 PM
अपशब्द इस्तेमाल करना यह दिखता है की हम खुद पर अनुशासन और काबू नहीं रख सकते.
-------- शिव खेड़ा

alysweety
10-04-2012, 07:18 PM
मूल्यवान लक्ष्य की लगातार प्राप्ति का नाम ही सफलता है.
---------अर्ल नाईटीनगैल

alysweety
10-04-2012, 07:19 PM
सकारात्मक नजरिया बनायें -
'सबसे बढ़िया' के बारे में सोचें,
'सबसे बढ़िया' के लिए ही काम करें,
'सबसे बढ़िया' की ही उम्मीद करें.
--------- अज्ञात

alysweety
10-04-2012, 07:19 PM
गलती करने के बाद हम तीन काम कर सकते हैं-
१. अनदेखा कर सकते हैं.
२. इन्कार कर सकते हैं.
३.उन्हें कबूल करके उनसे सीख ले सकते हैं.
---------शिव खेड़ा

alysweety
10-04-2012, 07:20 PM
बुरा दोस्त कोयले कि तरह होता है,
जब कोयला गरम होता है तो हाथ जलाता है,
और जब ठंढा होता है तो हाथ काला कर देता है.
-------बाबा दास जी महाराज

alysweety
10-04-2012, 07:21 PM
यदि आप सही हैं तो आपको गुस्सा होने कि जरुरत नहीं...........
यदि आप गलत हैं तो आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं...................
--------- अज्ञात

Suresh Kumar 'Saurabh'
10-04-2012, 09:25 PM
क्या बात है! बहुत सुन्दर!

jayeshh
11-04-2012, 07:27 AM
स्वेता जी आप तो शुरू हो गयी....आप से यहीं उम्मीद है....

alysweety
12-04-2012, 07:52 PM
सुरेश जी, जयेश जी
आप दोनों भी कुछ पोस्ट करें

alysweety
12-04-2012, 07:56 PM
अधिक सीधा-साधा होना अच्छा नहीं होता है.
सीधे वृक्ष काट लिए जाते हैं और टेढ़े वृक्ष खड़े रह जाते हैं.
---- चाणक्य

alysweety
12-04-2012, 07:57 PM
एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी l
एक पुल पर पानी तेजी से बह रहा था l पापा ने कहा-
बेटा, डरो मत मेरा हाथ पकड़ लो l बच्ची ने कहा -
नहीं पापा, मेरा हाथ पकड़ लो l पापा ने मुस्कुरा कर कहा-
दोनों में क्या फर्क है? बच्ची- अगर मैं आपका हाथ पकडूं और
अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं आपका हाथ छोड़ दूंगी l मगर आप मेरा
हाथ पकड़ेंगे तो कुछ भी हो जाये आप मेरा हाथ नहीं छोड़ेंगे l
( आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते हैं मगर माँ बाप नहीं छोड़ते )

LOVE YOUR PARENTS

alysweety
12-04-2012, 08:03 PM
यदि तुम किसी का उपकार करो तो लोग ,
उसे कोई महत्त्व नहीं देंगे,
किन्तु जैसे ही तुम यह कार्य बंद करोगे,
वाही लोग तुम्हे बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचएंगें l
मेरे जैसे भावुक व्यक्ति अपने सगे सम्बन्धियों से सदैव ठगे जाते हैं l
---- स्वामी विवेकानंद

alysweety
12-04-2012, 08:03 PM
छोटी सी जिन्दगी है,
हंस के जियो .
भुला के गम सारे,
दिल से जियो.
उदासी में क्या रखा है,
मुस्कुरा कर जियो.
अपने लिए ना सही,
अपनों के लिए जियो.
---- अज्ञात

alysweety
12-04-2012, 08:04 PM
तुमसे कोई गलत कार्य हो गया हो तो उसकी चिंता छोड़ो,
सीख लेकर वर्तमान को सही तरीके से जियो और भविष्य सवांरो
----- चाणक्य

alysweety
12-04-2012, 08:04 PM
हर कोई दुनिया बदलने की सोचता है,
लेकिन कोई भी अपने आप को
बदलने की नहीं सोचता.

alysweety
12-04-2012, 08:05 PM
लोगों के लिए आप तब तक अच्छे हो,
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहे हो.
जबकि आपके लिए तब तक सब लोग अच्छे हैं,
जब तक आप उनसे कोई उम्मीद नहीं रखते हैं.
------अज्ञात

alysweety
12-04-2012, 08:06 PM
अकबर ने बीरबल से ऐसा लिखने को कहा
जिसे ख़ुशी में पढों तो गम हो गम में पढों तो
ख़ुशी हो

बीरबल ने लिखा-

ये वक़्त गुजर जायेगा.

alysweety
12-04-2012, 08:06 PM
कभी भी कामयाबी को दिमाग में
और नाकामी को दिल में जगह नहीं देना चाहिए l
क्योंकि कामयाबी दिमाग में घमंड
और नाकामी दिल में मायूसी पैदा करती है ll
-----अज्ञात

alysweety
15-04-2012, 07:54 PM
जब आप जीवन में सफल होते हैं
तब आपके दोस्तों को पता चलता है
कि आप कौन हैं.


जब आप जीवन में असफल होते हैं.
तब आपको पता चलता है कि आपके
दोस्त कौन हैं.

---अज्ञात

alysweety
15-04-2012, 07:55 PM
गलतियाँ करो ............... खूब करो...................
सौ बार करो............. हजार बार करो......................
बस इतना ध्यान रखो की .....
एक गलती दोबारा मत करो.

alysweety
15-04-2012, 07:56 PM
झुकता वही है,
जिसमें जान होती है.
अकड़ तो मुर्दे की
पहचान होती है.
-----अज्ञात

alysweety
15-04-2012, 07:57 PM
जिन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दुसरे के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजा उठा करता है..................!
-----अज्ञात

alysweety
15-04-2012, 07:57 PM
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है
लेकिन पतंग अपनी क़ाबलियत से,

इसलिए किस्मत साथ दे या न दे
क़ाबलियत जरुर साथ देती है..
-----अज्ञात

Suresh Kumar 'Saurabh'
16-04-2012, 11:59 AM
वाह जी वाह! चालू रखिए।

sombirnaamdev
16-04-2012, 01:29 PM
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है
लेकिन पतंग अपनी क़ाबलियत से,

इसलिए किस्मत साथ दे या न दे
क़ाबलियत जरुर साथ देती है..
-----अज्ञात
keep it up

alysweety
16-04-2012, 08:17 PM
वाह जी वाह! चालू रखिए।

keep it up


आप दोनों का धन्यवाद्

alysweety
16-04-2012, 08:18 PM
ग़ालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ खुदा नहीं....
--- ग़ालिब

मस्जिद खुदा का घर है, पीने की जगह नहीं,
काफ़िर के घर में जा वहां खुदा नहीं.......
-------इकबाल

काफ़िर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर,
खुदा मौजूद है वहां, उसे पता नहीं...........
--------फ़राज़

alysweety
16-04-2012, 08:19 PM
उनका विश्वास मत करो जिनकी भावनाएं
वक़्त के साथ बदल जाये.
विश्वास उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी
ही रहे जब आपका वक़्त बदल जाये...
------अज्ञात

alysweety
16-04-2012, 08:21 PM
क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? अात्मा ना पैदा होती है, न मरती है।
जो हुअा, वह अच्छा हुअा, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।
तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर अाए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।
खाली हाथ अाए अौर खाली हाथ चले। जो अाज तुम्हारा है, कल अौर किसी का था, परसों किसी अौर का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।
परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, अाकाश से बना है अौर इसी में मिल जायेगा। परन्तु अात्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो?
तुम अपने अापको भगवान के अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।
जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का अानंन्द अनुभव करेगा।
------- गीता सार

alysweety
16-04-2012, 08:21 PM
इस दुनिया में एक चीटिं की तरह रहो,
दुनिया सत्य और असत्य का मिश्रण है.
जिस तरह चीटिं बालू और चीनी के मिश्रण में से चीनी चुन लेती है,
उसी तरह तुम भी सत्य और असत्य में से सत्य चुन लो.
-----स्वामी रामक्रिश्नपरमहंस

alysweety
16-04-2012, 08:22 PM
माफ़ी मांगने से कभी यह साबित नहीं होता है
की हम गलत हैं और वो सही है.
माफ़ी मांगने का मतलब है
की हम में रिश्ते निभाने की क़ाबलियत उससे ज्यादा है.
------अज्ञात

Sikandar_Khan
17-04-2012, 10:17 AM
उठो, जागो और तब तक रुको नही जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये ।
स्वामी विवेकानन्द

Sikandar_Khan
17-04-2012, 10:18 AM
जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो–उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो। सत्य की ज्योति ‘बुद्धिमान’ मनुष्यों के लिए यदि अत्यधिक मात्रा में प्रखर प्रतीत होती है, और उन्हें बहा ले जाती है, तो ले जाने दो–वे जितना शीघ्र बह जाएँ उतना अच्छा ही है।

स्वामी विवेकानन्द

alysweety
17-04-2012, 04:21 PM
कोई भी व्यक्ति कितना भी महान कियूं ना हो,
आँखें मूंदकर उसके पीछे न चलिए.
यदि इस्वर की ऐसी ही मंसा होती तो
वह हर व्यक्ति को आँख, नाक, कान, मुंह,
मस्तिस्क आदि कियूं देता.
------स्वामी विवेकानन्द

alysweety
17-04-2012, 04:23 PM
हंसी को 'इन्बोक्स'
आंसू को 'ओउट्बोक्स '
गुस्से को 'डिलीट '
मुस्कान को 'सेंट '
प्यार को 'सेव '
दिल को 'वय्व्रेट ' करो
फिर देखो
जिंदगी में कितनी प्यारी रिंगटोन बजती है

alysweety
17-04-2012, 04:24 PM
जितने अच्छे से आप दूसरों से,
दूसरों की स्त्रियों से,
दूसरों के माँ बाप से,
दूसरों के बच्चों से
बात करते हैं,
उतने ही अच्छे से
यदि आप अपनों से बात करने लगें
तो घर में ही स्वर्ग उतर आये
---- मुनि प्रज्ञासागर

alysweety
17-04-2012, 04:24 PM
जरा सी मुस्कान से
फोटो अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से
जिन्दगी अच्छी कियूं नहीं हो सकती.

alysweety
17-04-2012, 04:26 PM
शाखा पर बैठा पक्षी कभी भी इसलिए नहीं डरता
की डाल हिल रही है,
क्योंकि पंछी डाल पर नहीं
अपने पंखों पर भरोसा करता है.
------अज्ञात

alysweety
18-04-2012, 04:43 PM
कभी भी खुद के नंबर से खुद को फोन मिला कर देखो,
आपके नंबर पर व्यस्त टोन सुनाई देगी,
दुनिया से मिलने में सब मस्त हैं
और
खुद से मिलने की सारी लाईने व्यस्त हैं
----अज्ञात

alysweety
18-04-2012, 04:44 PM
कोई पूछे जिन्दगी में क्या खोया क्या पाया,
तो बिना झिझक कह देना,
जो कुछ खोया वो मेरी नादानी है,
और जो पाया वो मेरे रब की मेहरबानी है.
----अज्ञात

alysweety
18-04-2012, 04:44 PM
कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लो
क्योंकि
जिद की जंग में अक्सर दूरियां जीत जाती हैं.

alysweety
18-04-2012, 04:45 PM
जीवन का मंत्र :
लगातार हो रही असफलताओं से
निराश नहीं होना चाहिए .............
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी
ताला खोल देती है........................
.....सदा सकारात्मक रहें
-------अज्ञात

jayeshh
20-04-2012, 07:55 PM
स्वेता जी बहुत ही अछे वचन है....

Ranveer
21-04-2012, 10:03 AM
मानव के लिए झूठ , छल और मक्कारी अत्यंत सहज है , क्योँकि ईश्वर ने मानव को अपना प्रतिरुप बनाया ।
और ईश्वर हमारे ज्ञान मेँ सबसे बडा झूठ , छलिया , और मक्कार है ।
मानव की प्रत्येक प्रेरणा किसी भौतिक जरुरत से उतपन्न होती है , इसके बाद भी हम इस बात पर अखण्ड विश्वास करतेँ हैँ कि कोई अलौकिक शक्ति है !

alysweety
23-04-2012, 08:03 PM
प्रतिष्ठा vs चरित्र
प्रतिष्ठा वह है, जो आपको समझा जाता है और चरित्र वह है जो आप हो.
प्रतिष्ठा इन्सान के बाहर से आती है और चरित्र भीतर से विकसित होता है.
आपकी प्रतिष्ठा एक घंटे में जानी जा सकती है और चरित्र एक साल तक रोशनी में नहीं आता.
प्रतिष्ठा आपको अमीर या गरीब बनाती है और चरित्र आपको सुखी या दुखी बनाता है.
यदि व्यक्ति अपने चरित्र का ध्यान रखेगा तो प्रतिष्ठा अपना ध्यान खुद रख लेगी.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:03 PM
उत्तम शिष्टाचार अच्छे मन का आभूषण है, कोई भी बिना इस आभूषण के सचमुच महान नहीं हो सकता.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:04 PM
धर्म की क्षति जिस अनुपात से होती है, उसी अनुपात से आडम्बर की वृध्दि होती है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:04 PM
इच्छा को जीत कर शांति लाभ प्राप्त करना, सब जीवों पर दया करना यही सब धर्मों का मूल है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:04 PM
केवल विचारों में बहने वाले व्यक्ति जीवन में सफल नहीं होते.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:04 PM
अशिक्षा का कारण साधनहीनता नहीं, उपेक्षा है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:05 PM
भोजन स्वाद की अपेक्षा स्वास्थ्य की दृष्टी से करें.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:05 PM
इर्ष्या करने वाला अपना ही खून सुखाता है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:05 PM
ईमानदारी एक आदत है जो व्यक्ति हर समय सही काम करके डालता है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:05 PM
सज्जनता का सहयोग करना सीखें.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:06 PM
बडप्पन दुःख देने में नहीं, दुःख दूर करने में है.
---------------- युग निर्माण योजना, हरिद्वार

alysweety
23-04-2012, 08:06 PM
"दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी."

-----चाणक्य

alysweety
23-04-2012, 08:07 PM
"किसी भी व्यक्ति को बहुत सीधा नहीं होना चाहिए ---सीधे बृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:06 PM
"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए. "

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:06 PM
"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है --यह कडुआ सच है."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:07 PM
"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ?"

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:08 PM
"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो ."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:09 PM
"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक और महिला की सुन्दरता है."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:09 PM
"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मत डरो."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:10 PM
"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:10 PM
"ईस्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:11 PM
"व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:11 PM
"ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ,वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे. सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं ."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:12 PM
"अपने बच्चों को पहले पाँच साल तक खूब प्यार करो. छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो .सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो.आपकी

संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:12 PM
"अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है ."

-----चाणक्य

alysweety
24-04-2012, 10:13 PM
"शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है. शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं ."

-----चाणक्य

alysweety
25-04-2012, 07:56 PM
एक हार्ट यूनिट के बाहर लिखा था -
अगर दिल खोला होता अपने यारों के साथ,
तो
आज खोलना ना पड़ता औजारों के साथ.

alysweety
25-04-2012, 07:59 PM
यदि स्वदेशाभिमान सीखना है तो सीखो एक मछली से
जो स्वदेश (पानी ) के लिए तड़प तड़प कर जान दे देती है.
------नेताजी सुभाषचन्द्र बोस

alysweety
25-04-2012, 08:00 PM
इतिहास इस बात का साक्षी है की
जितना नुकसान हमें दुर्जनों की दुर्जनता से नहीं हुआ
उससे ज्यादा
सज्जनों की निष्क्रियता से हुआ है.
----आचार्य चाणक्य

alysweety
25-04-2012, 08:01 PM
कोई इतना अमीर नहीं की अपना पुराना वक़्त खरीद सके
कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक़्त ना बदल सके.
------अज्ञात

कोई इतना अमीर नहीं की अपना पुराना वक़्त खरीद सके
कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक़्त ना बदल सके.
------अज्ञात

alysweety
26-04-2012, 06:59 PM
सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं
काम के लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है
तो सबके दरवाजे बंद मिलते हैं.
--------अज्ञात

alysweety
26-04-2012, 06:59 PM
छुई मुई का पौधा अंगुली दिखाते ही मुरझा जाता है
और दुनिया की तो आदत है अंगुली दिखाने की
ऐसा पौधा बन कर मत जीना.
------ मुनि तरुण सागर जी

alysweety
26-04-2012, 07:00 PM
बचपन में हम सबके पास घडी नहीं थी,
लेकिन समय सबके पास था.
आज सबके पास घडी है
लेकिन ........................
------ अज्ञात

alysweety
26-04-2012, 07:02 PM
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
ओ तू चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
यदि कोई भी ना बोले ओरे ओ रे ओ अबाघे कोई भी ना बोले
यदि सभी मुख मोड़ रहे सब डरा करे -2
तब डरे बिना ओ तू मुक्तकंट अपनी बात बोल अकेला रे
ओ तू मुक्तकंट अपनी बात बोल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे-2
यदि लौट सब चले ओरे ओ रे ओ अबाघे लौट सब चले
यदि रात गहरी चलती कोई गौर ना करे -2
तब पथ के कांटे ओ तू लहू लोहित चरण तल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
यदि दिया ना जले ओरे ओ रे ओ अबाघे दिया ना जले
यदि बदरी आंधी रात में द्वार बंद सब करे -2
तब वज्र शिखा से तू ह्रदय पंजर चला और चल अकेला रे
ओ तू हृदय पंजर चला और चल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
ओ तू चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे

रबिन्द्रनाथ टैगोर

alysweety
26-04-2012, 07:03 PM
एक व्यक्ति ने स्वामी विवेकानन्द से पूछा की
'सब कुछ खो देने से भी बुरा क्या है?'

विवेकानन्द जी ने जवाब दिया की
"वह उम्मीद खोना जिसके भरोसे आप सब कुछ वापस पा सकतें हैं."

sombirnaamdev
26-04-2012, 08:25 PM
एक पल का क्रोध आपका भविष्य बिगाड सकता है

sombirnaamdev
26-04-2012, 08:26 PM
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
ओ तू चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
यदि कोई भी ना बोले ओरे ओ रे ओ अबाघे कोई भी ना बोले
यदि सभी मुख मोड़ रहे सब डरा करे -2
तब डरे बिना ओ तू मुक्तकंट अपनी बात बोल अकेला रे
ओ तू मुक्तकंट अपनी बात बोल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे-2
यदि लौट सब चले ओरे ओ रे ओ अबाघे लौट सब चले
यदि रात गहरी चलती कोई गौर ना करे -2
तब पथ के कांटे ओ तू लहू लोहित चरण तल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
यदि दिया ना जले ओरे ओ रे ओ अबाघे दिया ना जले
यदि बदरी आंधी रात में द्वार बंद सब करे -2
तब वज्र शिखा से तू ह्रदय पंजर चला और चल अकेला रे
ओ तू हृदय पंजर चला और चल अकेला रे
तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे -2
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे
ओ तू चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे

रबिन्द्रनाथ टैगोर
thanks sweta ji

Ranveer
28-04-2012, 03:46 PM
माँगो तो तुम पाओगे
ढूँढो तो तुम्हे मिलेगा
खटखटाओ तो तुम्हारे लिए खुल जाऐगा
क्योँकि
जो माँगता है , वही पाता है
जो ढूँढता है , उसे ही मिलता है
और जो खटखटाता है ,
उसी के लिए खुलता है ।

न्यू टेस्टामेन

alysweety
28-04-2012, 10:34 PM
विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है।
- रवींद्रनाथ ठाकुर

alysweety
28-04-2012, 10:34 PM
सुमिरन जो सन्तों के जीवन का आवश्यक अंग है, इसे भी हमने अपनाना है तथा आठों पहर 'तूही-तूही निरंकार' करके इस 'तूही' को अपने मन में बैठाकर, अपने जीवन का आधार बनाकर अपना जीवन व्यतीत करना है i जब महापुरषों की लिव इस निरंकार के साथ जुड़ जाती है तो फिर कोई आपदा भी आने वाली हो, वह दूर हो जाती है.
सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज, बुक : दर्पण, पेज 67

alysweety
28-04-2012, 10:34 PM
जिनके पास यह कुछ नहीं है…
विद्या.
तप.
ज्ञान.
अच्छा स्वभाव.
गुण.
दया भाव.
…वो धरती पर मनुष्य के रूप में घुमने वाले पशु है. धरती पर उनका भार है.

alysweety
28-04-2012, 10:35 PM
“All life is an experiment. The more experiments you make the better.”

“पूरा जीवन एक अनुभव है। आप जितने अधिक प्रयोग करते हैं, उतना ही इसे बेहतर बनाते हैं।”

alysweety
28-04-2012, 10:36 PM
आप जितना कम बोलेंगे
दुसरे व्यक्ति उतना ही अधिक ध्यान से सुनेगे.
----- ब्रह्मा कुमारी

alysweety
28-04-2012, 10:37 PM
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं !!
कभी कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जातें हैं.........
और कभी कभी अनजाने रास्ते पर चलते चलते
जीवन भर के दोस्ती के रिश्ते बन जाते हैं.......
----- अज्ञात

alysweety
28-04-2012, 10:37 PM
कभी उसको नजरंदाज न करो,
जो तुम्हारी बहुत परवाह करता है,
वर्ना किसी दिन तुम्हे अहसास होगा
की पत्थर जमा करते-करते
तुमने हीरा गँवा दिया.
-----अज्ञात

alysweety
28-04-2012, 10:38 PM
जितना प्यार तुम अपने कुत्ते से करते हो,
उसका केवल 10% अपने बूढ़े माँ बाप पर
न्योछावर कर देना.
बस उनका बुढ़ापा सुधर जायेगा और तुम
कुत्ता होने से बच जाओगे.
---अज्ञात

alysweety
28-04-2012, 10:39 PM
एक दिन दर्द ने दौलत से कहा -
तुम कितनी खुशनसीब हो जो हर कोई तुम्हे पाने की कोशिश करता है
और मैं इतना बदनसीब
की हर कोई मुझसे दूर जाने की कोशिश करता है.......
दौलत बोली -
खुशनसीब तो तुम हो
जिसको पा कर लोग अपनों को याद करते हैं,
बदनसीब तो मैं हूँ जिसको पा कर लोग
अक्सर
अपनों को भूल जातें हैं.
----- अज्ञात

alysweety
28-04-2012, 10:39 PM
धन गया तो कुछ नहीं गया,
स्वास्थ्य गया तो थोडा सा गया,
अगर चरित्र गया तो
सब कुछ चला गया

alysweety
28-04-2012, 10:40 PM
इस संसार में चार प्रकार के लोग हैं--
1 . मेरा मेरा है, तेरा भी मेरा है ( लोभी)
2 . मेरा मेरा है, तेरा तेरा है, (संतोषी )
3 . तेरा तेरा है, मेरा भी तेरा है, ( सज्जन )
4 . ना मेरा है, ना तेरा है, सब झमेला है. ( संत )

alysweety
28-04-2012, 10:41 PM
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधर
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है.

alysweety
29-04-2012, 06:05 PM
9 घंटे 9 किलो का पत्थर अपने पेट पर बांध कर देखो
समझ में आ जायेगा की "माँ" क्या होती है.
----- मुनि तरुण सागर जी

alysweety
29-04-2012, 06:06 PM
अनमोल वचन
शोभा नहीं

-- बिना बिटिया के घर की ,
--बिना कमल के तालाब की ,
--बिना चंद्रमा के रात्रि की ,
--बिना दया के धर्म की और
--बिना संयम के मनुष्य की !
सदा नहीं रहेंगी

-- तुम्हारी सुंदरता ,
-- जवानी ,
-- धाक ,
-- संपत्ति ,
-- बात और प्रशंसा
त्याग दो

-- भोगों को ,
-- आसक्ति को ,
-- अहंकार को ,
-- ममकार भाव को और विश्वासघात को !
पालन होना चाहिये

-- समय का ,
-- बचन का ,
-- कर्तव्य का और सदाचार का !
होते है

-- सैकड़ों में कोई शूरवीर ,
-- हजारों में कोई एक पंडित ,
-- दस हजारों में कोई एक वक्ता ,
-- लाखों में कोई एक निरभिमानी और
-- करोड़ों में एक सच्चा दानी !
एक संकलन

alysweety
29-04-2012, 06:08 PM
पात्र और सुपात्र में बहुत भेद है,
गाय घास खाकर भी दूध देती है,
सांप दूध पीकर भी जहर उगलता है.
----- अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:08 PM
दुनिया में केवल इन्सान ही एकमात्र प्राणी है
जिसे इश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खो मत देना.
----- अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:09 PM
उम्र भर ग़ालिब
यही भूल करता रहा
धुल चेहरे पर थी
आइना साफ़ करता रहा

alysweety
29-04-2012, 06:09 PM
हम समझते कम,
समझाते ज्यादा हैं.
इसलिए सुलझते कम,
उलझते ज्यादा हैं
-----अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:10 PM
एक दिन हम सब, एक दुसरे को सिर्फ यह सोच कर खो देंगे,
की वो मुझे याद नहीं करते तो मैं कियूं करूँ.
------अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:10 PM
दो अक्षर का होता है लक,
ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर का होता है किस्मत,
पर ये चारो के चारों-
चार अक्षर के मेहनत से छोटे हैं.
--- अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:14 PM
तुम पानी जैसे बनो
जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे न बनो
जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है.
----अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:14 PM
इश्वर से वर माँगा
की दुस्मानो से पीछा छुड़ा दे
एकदम से बहुत से
दोस्त कम हो गए.
-------अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:15 PM
समय से बड़ा
गुरु, दानी और बलवान
इस संसार में दूसरा कोई नहीं.
------अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:15 PM
इन्सान जिन्दगी में गलतियाँ करके उतना दुखी नहीं होता,
जितना की वह बार बार उन गलतिओं के बारे में सोच कर होता है.
-----अज्ञात

alysweety
29-04-2012, 06:17 PM
इन्सान को नमक की तरह होना चाहिए
जो
खाने में रहता है
मगर दिखाई नहीं देता

और अगर न हो तो उनकी
बहुत कमी महसूस होती है.
----अज्ञात

Suresh Kumar 'Saurabh'
29-04-2012, 06:25 PM
बहुत अच्छा!!!!!!!!!!

abhisays
29-04-2012, 08:26 PM
बहुत बढ़िया... :bravo:

Sikandar_Khan
24-08-2013, 10:39 PM
फूलोँ की खुशबू केवल हवा के रुख से फैलती है , लेकिन अच्छी सोच और कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति का गुणगान हर तरफ होता है |

DevRaj80
12-09-2014, 09:54 AM
मई वापस आ गया हूँ मित्रो

धन्यवाद आपने थ्रेड को जीवित रखा ...

Dr.Shree Vijay
13-09-2014, 10:52 AM
http://4.bp.blogspot.com/-lfrq8_qyq4w/UrRO2Q7zKjI/AAAAAAAACb8/mY85DJxV6X0/s1600/Welcome_Back_in_Flashing_Colors.gif

DevRaj80
11-12-2014, 04:58 PM
http://t0.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcRsbe6Dvkq3gBif5sVz58IqxujNpa4nr 6JFNcDuSZHDbbrHqSYN

DevRaj80
11-12-2014, 05:00 PM
http://media.santabanta.com/images/picsms/2012/hindi-81.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:01 PM
http://f0.pepst.com/c/8588B1/990554/ssc3/home/078/jaishankar1/albums/1900094_560729197370763_2124636206_n.jpg_480_480_0 _64000_0_1_0.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:01 PM
http://usimages.punjabkesari.in/admincontrol/all_multimedia/2014_7image_11_33_374992000ss-ll.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:04 PM
http://media.santabanta.com/images/picsms/2012/hindi-145.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:04 PM
http://f0.pepst.com/c/547C50/989986/ssc3/home/078/jaishankar1/albums/_r_1974992_829312667083163_1644451022_n.jpg_480_48 0_0_64000_0_1_0.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:05 PM
http://3.bp.blogspot.com/-BASVRH0yn0A/UVxaBiSl-oI/AAAAAAAAAz8/LPTn7k9Lnbw/s1600/216731_309615975831591_1115232467_n.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:06 PM
http://hindi.boldsky.com/img/2014/01/06-popularspiritualquotes.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:07 PM
http://3.bp.blogspot.com/-b-9HwkKLC3w/UVxaBvhmiyI/AAAAAAAAAz4/azDyg57xqSk/s1600/166720_310122485780940_568773578_n.jpg

DevRaj80
11-12-2014, 05:07 PM
http://media.santabanta.com/images/picsms/2012/hindi-237.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 03:59 AM
http://1.bp.blogspot.com/-fp8o8yXnHI8/UVxaJNeFX8I/AAAAAAAAA2Q/JAJCjsrD3b4/s1600/Copy+of+523593_309823495810839_1183928598_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:00 AM
http://1.bp.blogspot.com/-cwLo67m5zOw/UVxaExWCnSI/AAAAAAAAA1I/pmlb_RSNG-k/s1600/534027_310239249102597_398733838_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:00 AM
http://1.bp.blogspot.com/-jqzI8wHOvaU/UVxaFwmS-XI/AAAAAAAAA1Y/LVZk8dVxg0Y/s1600/533345_310838539042668_115668414_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:01 AM
http://t1.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcTwI6XyY-ELTJTecqbYW_bnhoGqcnBH-Kssl665gIMbx9q4Gzcq4Q

DevRaj80
12-12-2014, 04:01 AM
http://media.santabanta.com/images/picsms/2013/hindi-1014.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:02 AM
http://usimages.punjabkesari.in/admincontrol/all_multimedia/2013_8image_08_14_428284218ll6cz-ll.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:02 AM
http://3.bp.blogspot.com/-qb5VVJwxCDg/UVxaDXZrV7I/AAAAAAAAA0w/JTC7sx5zDJg/s1600/525353_309615632498292_1346960301_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:03 AM
http://4.bp.blogspot.com/-BZkLpMl6Ac0/U-h4ht06LcI/AAAAAAAAHz8/hfynkm3K3F4/s1600/Anmol+vachan-10.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:03 AM
http://1.bp.blogspot.com/-QZPoP5OUOYw/U7eqHyLBpjI/AAAAAAAAHdw/zD-DYzJoZT4/s1600/Anmol+vachan-01.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:04 AM
http://3.bp.blogspot.com/-CfH_DfQnSYU/U-Hu8gPKnnI/AAAAAAAAHsI/ID-ozowg4tY/s1600/Anmol+vachan-06.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:04 AM
http://3.bp.blogspot.com/-BASVRH0yn0A/UVxaBiSl-oI/AAAAAAAAAz8/LPTn7k9Lnbw/s320/216731_309615975831591_1115232467_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:04 AM
http://3.bp.blogspot.com/-Qt2EhmxZFyI/UVxaJhmByZI/AAAAAAAAA2Y/5YNa-pAxOog/s1600/Copy+of+523549_310122459114276_31357076_n.jpg

DevRaj80
12-12-2014, 04:05 AM
http://t2.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcRPihyu8jXcobyLBdmz7EuIr74SL7dZR TI5gQWbhabkGLpnqilubQ

DevRaj80
12-12-2014, 04:06 AM
http://2.bp.blogspot.com/-qbW7i-Q2DUE/UuDyxt94FSI/AAAAAAAAF7o/kuHZuq6ko0o/s1600/Anmol+vachan-24.jpg

DevRaj80
14-12-2014, 09:22 AM
यह सच बात है कि भूल करके इंसान सीखता है,
पर इसका ये मतलब नहीं कि वह जीवन भर भूल करता ही जाए और कहे कि हम सीख रहे हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:23 AM
मंदिर में वो भगवान है, जिसे हमने बनाया है,
घर में माँ बाप वो भगवान है जिन्होंने हमें बनाया है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:23 AM
आपकी योग्यता आपको शिखर तक पहुँचाने में मददगार हो सकती है;
लेकिन शिखर पर बने रहने के लिए चरित्र का होना ज़रूरी है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:23 AM
संसार में सभी लोग धोखा देते हैं,

बस फर्क सिर्फ इतना है


कि कभी दूसरों को देते हैं


तो कभी अपने आप को।

DevRaj80
14-12-2014, 09:24 AM
सब्र एक ऐसी सवारी है


जो अपने सवार को


कभी गिरने नहीं देती



ना किसी के कदमों में और



ना किसी की नज़रों में।

DevRaj80
14-12-2014, 09:24 AM
प्यार कभी निष्फल नहीं होता,
चरित्र कभी नहीं हारता,
और धैर्य व् दृढ़ता से सपने अवश्य सच होते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:25 AM
जो ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाज़ा ना कर सके,


उसके सामने तकलीफ को जुबान से इज़हार करना


सिर्फ लफ़्ज़ों को जाया करना है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:25 AM
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,


एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'।

DevRaj80
14-12-2014, 09:25 AM
वक़्त की एक आदत बहुत अच्छी है,


जैसा भी हो गुज़र जाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:27 AM
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है


लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:28 AM
जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:29 AM
हुनर तो सबमें होता है,

किसी का छिप जाता है


और किसी का छप जाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:29 AM
समय और समझ दोनों एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं।
अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:29 AM
अगर आप कुछ पाने के लिए जी रहे हैं तो उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्योंकि ज़िंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:30 AM
चीज़ों की कीमत मिलने से पहले होती है


और इंसानों की कीमत खोने के बाद।

DevRaj80
14-12-2014, 09:31 AM
यदि तन और मन में संतुलन है


तो जीत अवश्य मिलेगी।


हारता वही है जो अपना संतुलन खो देता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:31 AM
मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं


जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ।

DevRaj80
14-12-2014, 09:31 AM
आदमी "धन" के पीछे तब तक भागता है

जब तक उसका "निधन" नहीं हो जाता।

DevRaj80
14-12-2014, 09:32 AM
इतना कड़वा मत बनो कि लोग थूक दें,


पर इतना भी मीठा मत बनो कि लोग निगल जाएं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:32 AM
जरुरत तोड देती है इंसान के घमंड को,


अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता।

DevRaj80
14-12-2014, 09:33 AM
विवेक जीवन का नमक है और कल्पना उसकी मिठास।

एक जीवन को सुरक्षित रखता है और दूसरा उसको मधुर बनाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:33 AM
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं होता है।

संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है,

किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:34 AM
बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से।

DevRaj80
14-12-2014, 09:34 AM
इंसान चेहरा तो साफ़ रखता है, जिस पर लोगों की नज़र होती है;


मगर दिल को साफ़ नहीं रखता, जिस पर ऊपरवाले की नज़र होती है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:34 AM
बिखरने दो होंठों पर हँसी के फुहारों को दोस्तों;


प्रेम से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती।

DevRaj80
14-12-2014, 09:35 AM
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाला अक्सर डूब जाता है,


चाहे वो 'सामान' का हो या 'अभिमान' का हो।

DevRaj80
14-12-2014, 09:35 AM
किसी ने क्या खूब कहा है


कि गरीब आदमी मंदिर के बाहर भीख मांगता है


और


अमीर आदमी मंदिर के अंदर।

DevRaj80
14-12-2014, 09:36 AM
जिनमे अकेले चलने के हौंसले होते हैं



उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:36 AM
यह सच है कि आदतें बदलना आसान नहीं है


पर जो आदत न बदल सके वो इंसान नहीं है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:37 AM
क़दर किरदार की होती है,


वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:38 AM
बीते कल का अफ़सोस और


आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,


जो हमारे आज की ख़ूबसूरती को चुरा लेते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:38 AM
किसी के दिल को ठेस पहुँचा कर माफ़ी माँगना बहुत ही आसान है,

लेकिन किसी से चोट खाकर किसी को माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:38 AM
आदमी की कीमत उसकी सूरत से नहीं


बल्कि सीरत यानि गुणों से लगानी चाहिये।

DevRaj80
14-12-2014, 09:39 AM
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं और कभी रास्तों पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:39 AM
बदलाव ही जीवन का सार है,


जहाँ बदलाव नहीं वहां जीवन नहीं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:39 AM
अगर दूसरों को दुखी देख कर आपको भी दुःख होता है


तो समझ लो कि भगवान ने आपको बना कर कोई गलती नहीं की है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:40 AM
ताश के पत्तों में इक्का और


ज़िंदगी में सिक्का जब चलता है


तो दुनिया सलाम ठोकती है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:40 AM
क्षमता और ज्ञान को अपना गुरु बनाओ, अपना गुरूर नहीं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:41 AM
भगवान और इंसान में इतना ही फ़र्क़ है कि


भगवान "तन" से पत्थर और इंसान "मन" से पत्थर।

DevRaj80
14-12-2014, 09:42 AM
सबसे अधिक ज्ञानी वही है

जो अपनी कमियों को समझकर उनका सुधार कर सकता हो।

DevRaj80
14-12-2014, 09:42 AM
भूल होना 'प्रकृति' है,


मान लेना 'संस्कृति' है,


सुधार लेना 'प्रगति' है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:43 AM
अच्छा हृदय और अच्छा स्व्भाव दोनों आवश्यक हैं।

अच्छे हृदय से रिश्ते बनते हैं


और अच्छे स्वभाव से वे रिश्ते जीवन भर साथ निभाते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:43 AM
आत्मविश्वास एक बहुमूल्य गुण है


पर अति-आत्मविश्वास


एक बीमार मानसिकता का प्रतीक है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:44 AM
ज्ञान का आभाव कोई बड़ी समस्या नहीं है


मगर अज्ञान को दूर करने की इच्छा


का आभाव सबसे बड़ी समस्या है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:44 AM
बुरा वक़्त कभी भी बताकर नहीं आता


मगर सीखाकर और समझाकर बहुत कुछ जाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:44 AM
दुनिया आप को उस वक़्त तक नहीं हरा सकती,


जब तक आप स्वंय से ना हार जाओ।

DevRaj80
14-12-2014, 09:45 AM
प्रेम इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता


और नफरत इंसान को कभी खिलने नहीं देती।

DevRaj80
14-12-2014, 09:45 AM
जो लोग आपसे ईर्ष्या करते हैं उनसे कभी घृणा मत करें,


क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो आपको एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:46 AM
चरण उनके ही पूजे जाते हैं,

जिनके आचरण पूजने योग्य होते हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:46 AM
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:46 AM
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया कि शौक तो मां-बाप के पैसों से पूरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:47 AM
जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते।

DevRaj80
14-12-2014, 09:47 AM
दूसरे की गलती निकालने के लिए 'भेजा' चाहिए,
पर खुद की गलती कबूल करने के लिए 'कलेजा' चाहिए।

DevRaj80
14-12-2014, 09:47 AM
'बात' उन्ही की होती है जिनमे कोई 'बात' होती है।

DevRaj80
14-12-2014, 09:48 AM
भगवान से कुछ मांगना ही है तो हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना;
तुम खुद ब खुद आसमान की ऊंचाइया छू लोगे।

DevRaj80
14-12-2014, 09:48 AM
एक दिन हम सब एक दूसरे को यह सोच कर खो देंगे कि,


वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ।

DevRaj80
14-12-2014, 09:48 AM
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी शानदार होगी।

DevRaj80
14-12-2014, 09:49 AM
जीवन एक चुनौती है, इसका डट कर सामना करो।

DevRaj80
14-12-2014, 09:49 AM
इंसान के अंदर जो समा के रहे वो 'स्वाभिमान';
और जो बाहर छलके वो 'अभिमान'।

DevRaj80
14-12-2014, 09:51 AM
ज्यादा कुछ नहीं बदला ज़िंदगी में बस बटुए थोड़े भारी और रिश्ते थोड़े हलके हो गए हैं।

DevRaj80
14-12-2014, 09:51 AM
जीवन का सबसे बड़ा अपराध:
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।

जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि:
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।

DevRaj80
14-12-2014, 09:57 AM
Thanking You Very Much


for Giving me Status of


Diligent Member


मेहनती


and


* * * * *



:egyptian::egyptian::egyptian::egyptian::egyptian: :egyptian:

:gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::gm::g m:

anmolvachan
14-07-2015, 10:03 AM
दूसरों को बदलने के बजाय खुद को बदलें, तभी हम अपेक्षाओं के सागर के पार उतर सकेंगे।

anmolvachan
14-07-2015, 10:04 AM
रंग केवल प्रकाश में होता है। कुछ चीजें सफेद नजर आती हैं।

anmolvachan
14-07-2015, 10:05 AM
भले की सर्वोच्च आदर्श अप्रतिकार हो, किंतु यदि हम प्रतिकार नहीं कर सकते।
लेकिन मेरा मानना है कि अगर नकली है तो परमार्थ भी बुरा है और अगर सच्चा है तो स्वार्थ भी अच्छा है।
वहां अपने स्वतंत्र जीवन से जो बड़ा जीवन है। वही मनुष्य बचाना चाहता है।
अधिकतर लोगों का जीवन सुखद और दुखद घटनाओं से भरा होता है।
अधिकांश लोग आध्यात्मिकता को जीवन-विरोधी या जीवन से पलायन मानते हैं।

DevRaj80
17-07-2015, 11:10 AM
thanks anmol vachan ji