PDA

View Full Version : मोबाइल ::: समस्या एवं समाधान !!!!


PARIYAR
26-03-2012, 08:38 PM
:help needed::help needed::help needed:
दोस्तों
इस सूत्र में आप अपनी मोबाइल से सम्बंधित समस्या रख सकते है
मै उनका हल बताने की पूरी कोअशिश करूँअगा

Sikandar_Khan
26-03-2012, 09:41 PM
मित्र परियार जी
मोबाईल द्वारा वी बुलेटिन 4.1.10 के वर्जन के फोरम को देखने मे समस्या आ रही है ! क्या आपके पास कोई उपाय है ?

PARIYAR
03-04-2012, 04:09 PM
मित्र परियार जी
मोबाईल द्वारा वी बुलेटिन 4.1.10 के वर्जन के फोरम को देखने मे समस्या आ रही है ! क्या आपके पास कोई उपाय है ?

सिकनदर भाई
आप कौन सा मोबाइल उपयोग कर रहे है उसपर भी डिपेंड करता है
अगर आप सिंबियन, जावा , या अंद्रोइड मोबाईल यूज कर रहे है तो आप अपने मोबाइल पर Ucbrowser इंस्टाल कर ले
इससे आपकी हिंदी फोरम देखने में बहुत ही आसानी होगी
ये ब्रोवसर आपके फोरम मोड को कान्वेर्ट कर देता है
अगर आप कहे तो आपको इसका लिंक प्रदान करू ?

PARIYAR
03-04-2012, 04:11 PM
मित्रों ये सूत्र तभी सफल होगा जब मै आप सबों की मदद कर सकू

arvind
03-04-2012, 05:23 PM
परियार जी, मेरे पास ब्लैकबेरी स्ट्रोम 9530 मोबाइल है। इसमे जब मै कोई सर्विस नंबर (यानि *123# जैसा कोई नंबर डायल करता हूँ तो ये कॉल करने लगता है, जबकि इसे मैसेज जैसा प्रोसैस होना चाहिए), सही ढंग से काम नहीं कर रहा है (कभी-कभी ये ठीक काम करता है), इसका कोई उपाय हो तो बताए?

Sikandar_Khan
03-04-2012, 10:41 PM
सिकनदर भाई
आप कौन सा मोबाइल उपयोग कर रहे है उसपर भी डिपेंड करता है
अगर आप सिंबियन, जावा , या अंद्रोइड मोबाईल यूज कर रहे है तो आप अपने मोबाइल पर Ucbrowser इंस्टाल कर ले
इससे आपकी हिंदी फोरम देखने में बहुत ही आसानी होगी
ये ब्रोवसर आपके फोरम मोड को कान्वेर्ट कर देता है
अगर आप कहे तो आपको इसका लिंक प्रदान करू ?

मै नोकिया 6303c मॉडल का प्रयोग करता हूँ
यदि आप मुझे लिँक उपलब्ध करा देँ तो सुविधा होगी |

PARIYAR
04-04-2012, 03:06 PM
परियार जी, मेरे पास ब्लैकबेरी स्ट्रोम 9530 मोबाइल है। इसमे जब मै कोई सर्विस नंबर (यानि *123# जैसा कोई नंबर डायल करता हूँ तो ये कॉल करने लगता है, जबकि इसे मैसेज जैसा प्रोसैस होना चाहिए), सही ढंग से काम नहीं कर रहा है (कभी-कभी ये ठीक काम करता है), इसका कोई उपाय हो तो बताए?

अरबिंद भाई आप सिम कौन सा इस्तेमाल करते है ? और इसपर डिपेंड करता है की आप किस प्रकार का सर्विस नंबर डायल करते है आप एक बार अपने मोबाइल के काल सेटिंग में देखे ..... अपने सर्विस प्रोवाइडर का नाम बताये फिर मै कोशिश करता हूँ

PARIYAR
04-04-2012, 03:45 PM
मै नोकिया 6303c मॉडल का प्रयोग करता हूँ
यदि आप मुझे लिँक उपलब्ध करा देँ तो सुविधा होगी |

http://www.ucweb.com/English/UCbrowser/index.html सिकंदर भाई आप इस लिंक पर जाकर ucbrowser डाउन्लोड कर ले उसके बाद आप के मोबाइल ब्रोवसिंग का मजा ही कुछ और ही होगा सर ही स्पीड भी बढेगी

khalid
05-04-2012, 10:16 AM
शुक्रिया परियार भाई मैँने भी लोड कर लिया हैँ काफी अच्छा चल रहा हैँ

Sikandar_Khan
05-04-2012, 11:37 AM
शुक्रिया परियार भाई मैँने भी लोड कर लिया हैँ काफी अच्छा चल रहा हैँ

कहाँ तक पहुँच गया चल कर ?

khalid
05-04-2012, 12:11 PM
कहाँ तक पहुँच गया चल कर ?

इन्डिया से चीन तक

khalid
05-04-2012, 01:14 PM
परियार भाई पहले 5130 2700 2730 जैसे मोबाईल पर यू टूब पर फिल्म या गाने देख लेता था लेकिन जब से c2-03 लिया हैँ कुछ भी देखना मुमकिन नहीँ हैँ ऐसा क्योँ

arvind
05-04-2012, 01:33 PM
अरबिंद भाई आप सिम कौन सा इस्तेमाल करते है ? और इसपर डिपेंड करता है की आप किस प्रकार का सर्विस नंबर डायल करते है आप एक बार अपने मोबाइल के काल सेटिंग में देखे ..... अपने सर्विस प्रोवाइडर का नाम बताये फिर मै कोशिश करता हूँ
vodafone (gsm) का सिम है परियार जी।

abhisays
05-04-2012, 04:28 PM
vodafone (gsm) का सिम है परियार जी।

jahan tak mujhe jaankaari hai, *123# kewal aritel par kaam karta hai.

khalid
05-04-2012, 05:11 PM
jahan tak mujhe jaankaari hai, *123# kewal aritel par kaam karta hai.

बिल्कुल नहीँ एयरसेल पर भी काम करता हैँ और वोडा पर भी काम करता हैँ

PARIYAR
05-04-2012, 08:26 PM
परियार भाई पहले 5130 2700 2730 जैसे मोबाईल पर यू टूब पर फिल्म या गाने देख लेता था लेकिन जब से c2-03 लिया हैँ कुछ भी देखना मुमकिन नहीँ हैँ ऐसा क्योँ

खालिद भाई ये मोबाइल सिम्बियन ४० सीरीज का है, इसमें यू ट्यूब से डायरेक्ट गाने चलाना थोडा मुश्किल है थोडा सब्र करे आपको इसके हल जरुर बताऊंगा तब तक आप getjar.com से आपने मोबाइल के लिए यु ट्यूब प्लयेर खोज सकते है

PARIYAR
05-04-2012, 08:32 PM
कहाँ तक पहुँच गया चल कर ?

क्या सिकंदर भाई आपका नही चल रहा है क्या ...... कहे तो दौड़ा दू ;)

PARIYAR
05-04-2012, 08:35 PM
बिल्कुल नहीँ एयरसेल पर भी काम करता हैँ और वोडा पर भी काम करता हैँ

सही कहा इसका कारण या तो नेटवर्क से प्रॉब्लम हो रही है या फोन सेट्टिंग में दिक्कत है थोडा समय दे मित्र हल भी मिल जायेगा

khalid
05-04-2012, 09:20 PM
क्या सिकंदर भाई आपका नही चल रहा है क्या ...... कहे तो दौड़ा दू ;)

हा हा हा थोडा ध्यान से परियार भाई
कहीँ हम लोग ढुढते न रह जाऐँ

PARIYAR
06-04-2012, 03:01 PM
हा हा हा थोडा ध्यान से परियार भाई
कहीँ हम लोग ढुढते न रह जाऐँ

घबराना नहीं है खालिद भाई जहाज का पंछी आखिर जहाज में ही मिलेगा न ...........अगर न मिले तो एक और जहाज का पता तो मालूम है न ही ही ही ही ही ही ;) ;)

khalid
06-04-2012, 05:25 PM
घबराना नहीं है खालिद भाई जहाज का पंछी आखिर जहाज में ही मिलेगा न ...........अगर न मिले तो एक और जहाज का पता तो मालूम है न ही ही ही ही ही ही ;) ;)

हा हा हा बिल्कुल सत्य वचन