PDA

View Full Version : ऐसा क्यों होता है? (Tweets)


abhisays
26-04-2012, 10:54 PM
ऐसा क्यों होता है (ट्वीट ट्वीट)

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=15966&stc=1&d=1335462808

abhisays
26-04-2012, 10:56 PM
इस सूत्र का मकसद यह है की जब भी आपको गुस्सा आये या अपनी भड़ास निकालनी हो तो यहाँ आये और १ से २ लाइन में अपने गुस्से, निराशा और हैरानी का इजहार करे.

abhisays
26-04-2012, 10:58 PM
ऐसा क्यों हो रहा है, वोट बटोरने के लिए सरकार सचिन को राज्यसभा में लेकर आ गयी और बेचारी विपक्षी पार्टिया सचिन के चक्कर में विरोध भी नहीं कर सकती.

sombirnaamdev
26-04-2012, 10:59 PM
इस सूत्र का मकसद यह है की जब भी आपको गुस्सा आये या अपनी भड़ास निकालनी हो तो यहाँ आये और १ से २ लाइन में अपने गुस्से, निराशा और हैरानी का इजहार करे.

lekin sir vo bhadas kis pe?

abhisays
26-04-2012, 11:00 PM
ऐसा क्यों होता है, बीजेपी वाले पोर्न देखे तो सारे मीडिया वाले छाती पीट पीट कर दिन भर एक ही न्यूज़ चिल्ला चिल्ला कर दिखाते रहते हैं, और जब कांग्रेस वाले पोर्न बनाते हैं तो कही कोई चर्चा भी नहीं होती.

abhisays
26-04-2012, 11:01 PM
lekin sir vo bhadas kis pe?


कहते हैं जिस चीज़ का गुस्सा होता है उसके बारे में लिख देने से दिल को ठंडक मिलती है, वही हम लोग यहाँ करेंगे.

sombirnaamdev
26-04-2012, 11:08 PM
ऐसा क्यों हो रहा है, वोट बटोरने के लिए सरकार सचिन को राज्यसभा में लेकर आ गयी और बेचारी विपक्षी पार्टिया सचिन के चक्कर में विरोध भी नहीं कर सकती. iska matlab in sale ne congress valon ne vipaksh valon ko dharam sankat me phasa diya ,idhar me kua to udharme khayee
.

abhisays
26-04-2012, 11:10 PM
ऐसा क्यों हो रहा है की जो भारतीय महात्मा गांधी के सिद्धांत और उसूल बरसो पहले भूल गए हैं, आज वही भारतीय उनके पुराने चीजों की नीलामी पर हो हंगामा मचा रहे हैं.

Sikandar_Khan
27-04-2012, 08:18 AM
ऐसा क्योँ हो रहा है ! चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि गुंडोँ के लिए पार्टी मे कोई जगह नही है ! लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही राजाभैय्या जैसे दागी को कैबिनेट मे जगह दी है ! जो कि उनकी पार्टी से चुनाव भी नही लड़े थे |

abhisays
27-04-2012, 08:54 AM
ऐसा क्यों होता है, चुनाव से पहले नेता बड़ी अच्छी अच्छी बातें करते हैं और चुनाव के बाद अपने असली रंग में आ जाते हैं.

abhisays
27-04-2012, 11:37 AM
ऐसा क्यों होता है, प्राइवेट कम्पनियां जितनी आसानी से नौकरी देती है उतनी ही आसानी से निकाल भी देती है.

bharat
06-01-2013, 04:17 AM
ऐसा क्यूँ की जब वरुण गाँधी ने हिन्दू हित की बात की थी तो भारतीय मिडिया और मायावती समेत सभी विरोधी छाती पीटने लगे थे! अब जब एक गद्दार ओवैशि ने हिन्दुस्तान के बारे में बुरा कहा है और चरम सीमा पर जाकर उकसाने वाला भाषण दिया है, तब कहीं जिक्र भी एक हफ्ते बाद हुआ??

bharat
06-01-2013, 04:17 AM
इंसान को बुरे समय में ही अपनी की गयी गलतियाँ क्यूँ पता चलती हैं!

malethia
06-01-2013, 01:01 PM
इंसान को बुरे समय में ही अपनी की गयी गलतियाँ क्यूँ पता चलती हैं!

मित्र भारत आपका स्वागत है !
तभी तो बुजुर्गों ने कहा है की अक्ल बादाम खाने से नहीं बल्कि ठोकर खाने से आती है !

malethia
06-01-2013, 01:02 PM
ऐसा क्यूँ की जब वरुण गाँधी ने हिन्दू हित की बात की थी तो भारतीय मिडिया और मायावती समेत सभी विरोधी छाती पीटने लगे थे! अब जब एक गद्दार ओवैशि ने हिन्दुस्तान के बारे में बुरा कहा है और चरम सीमा पर जाकर उकसाने वाला भाषण दिया है, तब कहीं जिक्र भी एक हफ्ते बाद हुआ??

सब वोट बैंक की करामात है ..............

malethia
06-01-2013, 01:03 PM
ऐसा क्यों होता है, प्राइवेट कम्पनियां जितनी आसानी से नौकरी देती है उतनी ही आसानी से निकाल भी देती है.
जो काम आसानी से बनेगा तो बिगड़ेगा भी आसानी से ........:giggle::giggle:

Awara
06-01-2013, 05:33 PM
आजकल सबको पता है दिल्ली गैंग रेप के बाद सभी को महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर सोच समझकर बोलना चाहिए, फिर भी अपने नेता लोग बेलगाम घोड़े की तरह मीडिया के सामने मुह फाड़ देते हैं और अपनी किरकिरी करवा लेते हैं। ऐसा क्यों होता है।

rafik
14-11-2014, 11:23 AM
ऐसा क्यों होता है?फिल्मो ,धारावाहिक ,के खिलाफ प्रदर्शन व् सड़कों पर उतर आते है वही शराब के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं करते व् सड़कों पर क्यों नहीं उतरते !
:bang-head::bang-head::bang-head:

rajnish manga
14-11-2014, 01:17 PM
ऐसा क्यों होता है?फिल्मो ,धारावाहिक ,के खिलाफ प्रदर्शन व् सड़कों पर उतर आते है वही शराब के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं करते व् सड़कों पर क्यों नहीं उतरते !

मजे की बात तो यह है कि अभी हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में नशाबंदी की घोषणा की तो कुछ तबकों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किये. शराब का कारोबार करने वाले और बार चलाने वाले कोर्ट में चले गए.

rafik
14-11-2014, 02:16 PM
मजे की बात तो यह है कि अभी हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में नशाबंदी की घोषणा की तो कुछ तबकों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किये. शराब का कारोबार करने वाले और बार चलाने वाले कोर्ट में चले गए.

उसी को ध्यान में रखकर यह पोस्ट्स की है !

kuki
14-11-2014, 04:20 PM
ऐसा क्यों ,राहुल गांधी जी मोदी जी के लिए कहते थे की वो गुस्से की राजनीति करते हैं लेकिन आजकल वो खुद इतना गुस्सा क्यों करते हैं ?

Pavitra
15-11-2014, 08:29 PM
लोग बड़े गर्व से कहते हैं कि- आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। जैसे पुरुष होना या पुरुषों की बराबरी कर लेना कोई बहुत महान बात होती हो। :/

और महिलाएं खुद भी बड़े गौरवपूर्ण तरीके से कहती हैं कि हम किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं हैं। जैसे खुद की कोई self-respect ही न हो। यही वजह है कि महिलाएं ज़्यादा तरक्की नहीं करती क्यूंकि वो ये सोच कर काम नहीं करती कि उन्हें सफल होना है बल्कि ये सोच कर करती हैं कि पुरुषों की बराबरी करनी है।

ughhh m just fed up of this attitude :explosive:

PS sry frustration itna zyada hai ki word limit cross kardi.... :P