PDA

View Full Version : कितने कामयाब होंगे सचिन राजनीति में...!


~VIKRAM~
29-04-2012, 03:58 PM
जब से सचिन का नाम राज्य सभा के लिए nominated किया गया है हर तरफ ये कयाश लगाए जा रहे है की सचिन क्या क्रिकेट की तरह राजनिति में उतने ही कामयाब हो पाएँगे जितने की क्रिकेट में ?

~VIKRAM~
29-04-2012, 04:06 PM
बाबा राम देव सहित क्रिकेट की महान हस्तियों के सचिन के इस फैसले से हैरानगी हुई है, क्या सचिन का भी वही हाल होने वाला है जो अभिनेता अमिताभ बच्चन के राजनीति में आने के बाद हुआ था अब वो राजनीति के किसी पार्टी से अपनी नजदीकियां नहीं बनाते और मानते है की उनका राजनीति में जाना एक बहुत बड़ी भूल थी !


अपना विचार दें .

abhisays
29-04-2012, 05:07 PM
सचिन के राजनीति में कामयाब होने का चांस काफी कम है, इसके सबसे बड़ा कारण यह है की सचिन ने अभी भी फुल टाइम क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, आप ही बताइये जो बंदा पैसे के लिए ipl खेलता हो, वो राज्यसभा में खाली बैठ तक समय क्यों बर्बाद करेगा.

सचिन को राज्यसभा में लाने के पीछे कांग्रेस की दिवालिया होती राजनीति है, ऐसा करने के पीछे बस जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दे से हटाना है.

~VIKRAM~
29-04-2012, 05:27 PM
अभिषेक जी आप आप ने बिलकुल सही बात की जब उनके पास टाइम ही नही है ,
फिर भी उन्होंने राज्य सभा का सदस्य बनना स्वीकार कैसे कर लिया ?
सायद पार्ट टाइम जॉब के रूप में...
जब सचिन चोटिल रहे
तो राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सोचा हो ?

ndhebar
29-04-2012, 07:13 PM
भाई मेरे राज्यसभा में खाली बैठने के भी पैसे मिलते हैं
लता मंगेशकर को भी एक बार राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था और उनकी संसद में उपस्थिति सुन्य थी

abhisays
29-04-2012, 07:15 PM
अभिषेक जी आप आप ने बिलकुल सही बात की जब उनके पास टाइम ही नही है ,
फिर भी उन्होंने राज्य सभा का सदस्य बनना स्वीकार कैसे कर लिया ?
सायद पार्ट टाइम जॉब के रूप में...
जब सचिन चोटिल रहे
तो राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सोचा हो ?


अब सोनिया गाँधी ने pressure डाला होगा, तो सचिन को मानना ही पड़ा होगा.

वैसे राज्यसभा का कार्यकाल ६ साल के लिए होता है ऐसे में सचिन कितना समय देगे, यह देखने वाली बात है.

जहाँ तक मैंने पढ़ा और सुना है लता मंगेशकर अपने राज्य सभा के कार्यकाल में केवल २ या ३ दिन ही संसद में उपस्थित हुई थी. गोविंदा जैसे सांसद तो किसी debate में भाग भी नहीं लेते थे.

~VIKRAM~
29-04-2012, 08:13 PM
भाई मेरे राज्यसभा में खाली बैठने के भी पैसे मिलते हैं
लता मंगेशकर को भी एक बार राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया गया था और उनकी संसद में उपस्थिति सुन्य थी

मुझे तो लगा था सब देश की सेवा करने के लिए जा रहे है न की मोटी मलाई खाने ! कम से कम ऐसी हस्तियों लता जी और सचिन से तो ऐसी उमीद नहीं थी

~VIKRAM~
29-04-2012, 08:17 PM
अब सोनिया गाँधी ने pressure डाला होगा, तो सचिन को मानना ही पड़ा होगा.

वैसे राज्यसभा का कार्यकाल ६ साल के लिए होता है ऐसे में सचिन कितना समय देगे, यह देखने वाली बात है.

जहाँ तक मैंने पढ़ा और सुना है लता मंगेशकर अपने राज्य सभा के कार्यकाल में केवल २ या ३ दिन ही संसद में उपस्थित हुई थी. गोविंदा जैसे सांसद तो किसी debate में भाग भी नहीं लेते थे.
शायद ये सोच रहे होंगे की कोंग्रेस की डूबती नैया और महारास्ट्र में सचिन ही पार लगा पाएँगे |
पर जनता सब जानती है |

~VIKRAM~
01-05-2012, 06:03 PM
सचिन ने कहा "मैं नेता नहीं खिलाडी हूँ !"
सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये उनके लिए एक बड़ा सम्मान है लेकिन वो नेता नहीं खिलाड़ी हैं और खिलाड़ी ही रहेंगे.

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसका विस्तार से उत्तर दिया.उन्होंने कहा, ''ये बाउंसर है ...थोड़ा...सबसे पहले यही कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति आपका नाम मनोनीत करती है तो इस लिस्ट में काफी बड़े बड़े नाम आए हैं. लता दीदी, पृथ्वीराज कपूर भी थे, और भी बड़े नाम थे जिनको मनोनीत किया गया था. मनोनीत किया जाता है क्योंकि उनके क्षेत्र में उनके योगदान का रिफ्लेक्शन होता है. मैं साढ़े 22 साल क्रिकेट खेला हूं. मैं समझता हू कि इतने साल खेलने की वजह से मनोनीत किया गया है और ये एक सम्मान है मेरे लिए.''

~VIKRAM~
01-05-2012, 06:12 PM
कुछ महान हस्तियों की प्रतिक्रियाए!

बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग :- ने तो सचिन के राज्यसभा जाने में पर दिलचस्प टिप्पणी की है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “राज्यसभा सदस्य के खिलाफ मेरा पहला आईपीएल मैच. उम्मीद है कि मौसम अच्छा रहेगा और हमें पूरा मैच खेलने को मिलेगा.”

बल्लेबाज आकाश चोपड़ा:-
“सचिन ने नामांकन को स्वीकार कर लिया है. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने खेलों में बदलाव के लिए इसे स्वीकार किया है. उन खेलों के लिए उन्हें काम करना चाहिए जिनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राजनेताओं के खेल संघ चलाने जैसे मुद्दे भी उन्हें उठाने चाहिए.”


फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया:-

“मैं मानता हूं कि यह पूरी तरह निजी फैसला है. अगर सचिन राजनीति में जाने का फैसला करते हैं तो वे चीजों को बदल सकते हैं. मुझे लगता है कि सचिन से सब लोगों को उम्मीदें रहती हैं और यहां भी वह अच्छा काम करेंगे. संसद में अच्छे राजनेताओं और अच्छे व ईमानदार लोगों की जरूरत है.”

विजय माल्या
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मालिक विजय माल्या सचिन के राज्यसभा में जाने से खुश हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकार खुशी हुई कि सचिन को राज्यसभा में नामजद किया गया है.”

~VIKRAM~
01-05-2012, 06:15 PM
महेश मांजरेकर

“जब मैं सोचता हूं कि सचिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे तो मेरे जेहन में आता है कि वह क्रिकेट, कोचिंग या इसी से जुड़ा कुछ करेंगे. लेकिन संन्यास के बाद राज्यसभा सांसद बनना या फिर करियर के इस दौर में सचिन के ये पद लेने के बारे में तो मैं दूर दूर तक नहीं सोच सकता था.”


हर्षा भोगले

क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक हर्षा भोगले कहते हैं कि सचिन के पास सक्रिय सांसद बनने लायक अनुभव नहीं है.

उनका मानना है, “सचिन को लेकर हर कोई बात कर रहा है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहुत अच्छा विचार है. अगर बात सचिन को सम्मान देने की है तो ठीक है, लेकिन अगर आप सचिन से उम्मीद करते हैं कि वह सक्रिय सांसद की भूमिका निभाएंगे, सामाजिक सरोकारों पर ध्यान देंगे और देश के भविष्य को तय करने में अपनी मजबूत राय रखेंगे तो उन्हें इस तरह का अनुभव नहीं है.”

~VIKRAM~
02-05-2012, 02:39 PM
आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ के और कोंग्रेस और ठाकरे का फैलाया भ्रम जाल सचिन ने अपने बयान से सब की बोलती बंद करा दी !
तो हमें पता ये चलता है की तिल का तद कैसे बनता है , किसी का न बोलने का लाभ उठा के कुछ भी बोलते रहना और जब जवाब मिल जाए ऐसे लोगो को तो मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहते ....!

सचिन तुस्सी ग्रेट हो यार !

ndhebar
03-05-2012, 10:03 AM
चलो अच्छा हुआ
मामला खत्म हुआ

abhisays
03-05-2012, 11:28 AM
ab sawaal yeh hai ki sachin ko bharat ratna milega ki nahi?

ndhebar
03-05-2012, 03:36 PM
जो सरकार देशद्रोही को सजा नहीं दे सकती
देशप्रेमी को इनाम क्या देगी
हाँ अगर सचिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाते हैं फिर जरूर कुछ हो सकता है

abhisays
03-05-2012, 04:37 PM
जो सरकार देशद्रोही को सजा नहीं दे सकती
देशप्रेमी को इनाम क्या देगी
हाँ अगर सचिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाते हैं फिर जरूर कुछ हो सकता है

lakh taka ki baat.

~VIKRAM~
03-05-2012, 06:39 PM
जो सरकार देशद्रोही को सजा नहीं दे सकती
देशप्रेमी को इनाम क्या देगी
हाँ अगर सचिन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाते हैं फिर जरूर कुछ हो सकता है

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=16120&stc=1&d=1336052317

abhisays
03-05-2012, 07:29 PM
vikram ji,

log kehte to hai, mera neta chor hai.. lekin usko chuna kisne hai..

ham logo ne.. isliye jimmedari ham logo ki bhi hai. :cheers:

~VIKRAM~
04-05-2012, 09:50 AM
दरअसल हम आज भी जातिवाद , धर्मवाद और वोट की राजनीती में फसकर ऐसे लोगो को चुनते है ! डकैत के बेटे चुनाव कैसे जीत सकते है, क्या उनसे बहतर विकल्प या व्यक्ति नहीं होगा उसके विरुद्ध ?
लेकिन लोगो को जब धर्म और जाति के भावनाओ में बहा के ऐसे प्रत्याशी को विजय बनाते है ! दरअसल लोगो के पास कुछ ज्यादा विकल्प होते ही नहीं !