PDA

View Full Version : कृपया ध्यान दे और औरो को भी बताए


sombirnaamdev
24-05-2012, 10:43 PM
कृपया ध्यान दे और औरो को भी बताए



जनहित में जारी ..........


कृपया ध्यान दे और औरो को भी बताए
--------------------------------------------------

क्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। बहुत से उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको 10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है।

दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है :-

एलपीजी के सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज का सारा खर्च भी कंपनी को उठाना होता है। लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।

उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती जानकारी

गैस कनेक्शन के साथ मिलने वाले बीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। नियमत: गैस एजेंसी संचालकों को चाहिए कि कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को यह बात बताएं। यह अनिवार्य है। लेकिन, ऐसा नहीं किया जाता।

यह है प्रक्रिया :-

गैस सिलेंडर से दुर्घटना या उसमें मौत होने पर 24 घंटे में एजेंसी और स्थानीय थाने को सूचना देनी होती है। गैस एजेंसी से क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से संबंधित बीमा कंपनी को खबर की जाती है। बीमा एजेंसी छानबीन कर बीमा की राशि उपलब्ध कराती है।

आवश्यक शर्तें

> एलपीजी कनेक्शन वैध होना चाहिए।

> एजेंसी द्वारा प्रदत्त पाइप और रेगुलेटर का इस्तेमाल होना चाहिए।

> जहां गैस का इस्तेमाल हो रहा हो, वह जगह संकीर्ण न हो।

> जिस जगह पर गैस का इस्तेमाल होता हो, वहां खुली बिजली का तार न हो


ऐसा कहते है कम्*पनी के जवाबदार

"कनेक्शन के साथ ही उपभोक्ता का बीमा हो जाता है। इसके लिए अलग से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ती है। जहां तक लाभ की बात है, तो क्लेम आने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।" - राखी पांडेय, भारत गैस.

"कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करती है। बीमा की राशि व्यापक छानबीन के बाद किया जाता है। वैसे अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।" - देवजीत, इंडेन गैस.

"बीमा की बहुत जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन इतना जानता हूं कि बीमा होता है। क्लेम गैस कंपनी नहीं बीमा कंपनी देती है।" - कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, एचपी गैस
Source India , Science and Politics





जनहित में जारी ..........


कृपया ध्*यान दे और औरो को भी बताए
--------------------------------------------------

क्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। बहुत से उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको 10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है।

दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है :-

एलपीजी के सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज का सारा खर्च भी कंपनी को उठाना होता है। लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।

उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती जानकारी

गैस कनेक्शन के साथ मिलने वाले बीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। नियमत: गैस एजेंसी संचालकों को चाहिए कि कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को यह बात बताएं। यह अनिवार्य है। लेकिन, ऐसा नहीं किया जाता।

यह है प्रक्रिया :-

गैस सिलेंडर से दुर्घटना या उसमें मौत होने पर 24 घंटे में एजेंसी और स्थानीय थाने को सूचना देनी होती है। गैस एजेंसी से क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से संबंधित बीमा कंपनी को खबर की जाती है। बीमा एजेंसी छानबीन कर बीमा की राशि उपलब्ध कराती है।

आवश्यक शर्तें

> एलपीजी कनेक्शन वैध होना चाहिए।

> एजेंसी द्वारा प्रदत्त पाइप और रेगुलेटर का इस्तेमाल होना चाहिए।

> जहां गैस का इस्तेमाल हो रहा हो, वह जगह संकीर्ण न हो।

> जिस जगह पर गैस का इस्तेमाल होता हो, वहां खुली बिजली का तार न हो


ऐसा कहते है कम्*पनी के जवाबदार

"कनेक्शन के साथ ही उपभोक्ता का बीमा हो जाता है। इसके लिए अलग से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ती है। जहां तक लाभ की बात है, तो क्लेम आने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।" - राखी पांडेय, भारत गैस.

"कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करती है। बीमा की राशि व्यापक छानबीन के बाद किया जाता है। वैसे अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।" - देवजीत, इंडेन गैस.

"बीमा की बहुत जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन इतना जानता हूं कि बीमा होता है। क्लेम गैस कंपनी नहीं बीमा कंपनी देती है।" - कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, एचपी गैस
Source India , Science and Politics

Sikandar_Khan
24-05-2012, 11:44 PM
उपयोगी जानकारी बाँटने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद |

abhisays
25-05-2012, 07:12 AM
काफी उपयोगी जानकारी है। :bravo:

malethia
25-05-2012, 04:38 PM
वास्तव में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी है आपने ?

khalid
25-05-2012, 04:47 PM
बहुत उम्दा जानकारी हैँ
हार्दिक आभार आप का:cheers:

sombirnaamdev
25-05-2012, 10:53 PM
aap sabhi dosto ka bahoot bahoot dhanyavaad ji

sombirnaamdev
25-05-2012, 10:55 PM
उपयोगी जानकारी बाँटने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद |

काफी उपयोगी जानकारी है। :bravo:

वास्तव में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी है आपने ?

बहुत उम्दा जानकारी हैँ
हार्दिक आभार आप का:cheers:

aap sabhi dosto ka bahoot bahoot dhanyavaad ji

ndhebar
26-05-2012, 08:25 PM
ये तो मुझे भी नहीं पता था
बहुत काम की जानकारी दी है बंधू