PDA

View Full Version : जिनके पास दिल तोड़ने का भी कायदा नहीं !


sombirnaamdev
07-06-2012, 12:05 AM
1 . उनसे दिल लगाने का कोई फायदा नहीं ,
जिनके पास दिल तोड़ने का भी कायदा नहीं !
2 . इल्जाम ए बेवफाई वो हमपे लगते हैं ,
पर क्यू सामने आने घबराते है वो !
3 . लैला वेवफा नहीं बेवफा जमाना था .
ज़माने का यहाँ दोष नहीं क्यू की तुमको ही नहीं आना था !
4 . झील सी आँखों को काजल से काला करते है ,
दिल को हमारे जलाकर वो अपने घरों में उजाला करते है
सोमबीर सरोया

sombirnaamdev
24-09-2012, 10:05 PM
दिए तेरी यादों के यूँ ही जलायेगे हम
सच कहते है आप को भुला नहीं पाएंगे हम !
भुला के हमें आप चैन से न रह पाएंगे
जितना भुलाना चाहोगे तुम उतना हम याद आएंगे !

sombirnaamdev
24-09-2012, 10:05 PM
इन्तजार में जिनके हमने जमाना मुका दिया
एक बार मुस्करा के कहते है है कर्जा चूका दिया !

sombirnaamdev
24-09-2012, 10:06 PM
जिनके लिए हमने ज़माने से भी किये थे दो दो हाथ !
क्या मालूम था छोड़ देंगे एक दिन वो भी अपना साथ !!

rajnish manga
29-10-2012, 05:03 PM
[QUOTE=sombirnaamdev;151709]

उनसे दिल लगाने का कोई फायदा नहीं ,
जिनके पास दिल तोड़ने का भी कायदा नहीं !

:cheers:

क्या बात है! दिल खुश हो गया. धन्यवाद.

sombirnaamdev
29-10-2012, 09:49 PM
[QUOTE=sombirnaamdev;151709]

उनसे दिल लगाने का कोई फायदा नहीं ,
जिनके पास दिल तोड़ने का भी कायदा नहीं !

:cheers:

क्या बात है! दिल खुश हो गया. धन्यवाद.

dhanyaa vaad rajnish manga ji .

rafik
28-04-2014, 04:17 PM
उनसे दिल लगाने का कोई फायदा नहीं ,
जिनके पास दिल तोड़ने का भी कायदा नहीं !

बहूत खूब