PDA

View Full Version : सद्वचन


sombirnaamdev
17-06-2012, 10:05 AM
सद्वचन
जो दिन हमें प्रसन्नता प्रदान करते हैं ,वे हमें बुद्धिमान बनाते है !
जान मेस फिल्ड

sombirnaamdev
17-06-2012, 04:36 PM
पितर दिवस स्पेशल

पिता बनना आसान है ,पिता का फर्ज निभाना मुश्किल !
केंट नेर्बन

sombirnaamdev
17-06-2012, 04:39 PM
पितर दिवस स्पेशल

जब एक पिता अपने बेटे को कुछ देता है तो दोनों हंसते है !
जब एक बेटा अपने पिता को कुछ देता है तो दोना रो पड़ते है !
शेक्सपियर

sombirnaamdev
17-06-2012, 04:44 PM
पितर दिवस स्पेशल
आपको अपनी माँ का प्यार पाने के लायक बनना नहीं पड़ता,
लेकिन पिता का प्यार पाने के लिए ''आप लायक''है , साबित करना पड़ता है !
राबर्ट फ्रास्ट

sombirnaamdev
17-06-2012, 04:55 PM
पितर दिवस स्पेशल

मेरे पिता ने मुझे कैसे जीना हैं यह नहीं बताया ,
बल्कि उन्होंने मुझे जी कर दिखाया !
क्लेरेंस बदिनग्तन कीलैंड

abhisays
17-06-2012, 06:15 PM
बहुत ही उम्दा सूत्र है.. पोस्ट करते रहे.. :bravo:

sombirnaamdev
21-06-2012, 11:22 PM
प्रजा के सुख में राजा का सुख और प्रजा के हित में ही राजा को अपना हित समझना चाहिए!
आत्म प्रियता में राजा का हित नहीं है ,प्रजा की प्रियता में ही राजा का हित है !
चाणक्य

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:10 PM
जहाँ स्वछता और मधुरता है वहां सेवा में सफलता है

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:11 PM
हर बोल और कर्म में सच्चाई व सफाई हो तो प्रभु के प्रिये रतन बना जायेंगे

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:12 PM
भाग्य विधाता बाप को अपना सर्व सम्बन्धी बना लो तो सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न बना जायेंगे !

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:13 PM
परमात्मा के गुणों और शक्तियों को स्वयं में धारण करना ही महान तपस्या है !

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:13 PM
अपनी विशेषता का प्रयोग करो तो हर कदम पर प्रगति का अनुभव होगा !

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:14 PM
अपने नाम ,मान और शान का त्याग करना ही परोपकार है !

sombirnaamdev
30-06-2012, 10:14 PM
जो खुशी की खुराक खाते है वो सदा तंदरुस्त रहते है

sombirnaamdev
01-07-2012, 10:16 PM
जीवन की हर सीढ़ी पर धैर्य से कदम रखो

sombirnaamdev
01-07-2012, 10:17 PM
जो उपलब्धियों पर प्रसन्न होना और सहयोग के लिए
कृत्यज्ञता प्रकट करना नही जानता उसे
इस संसार में अभाव और दोष ही दिखेंगे !

sombirnaamdev
01-07-2012, 10:17 PM
इच्छाएं रखने वाला कभी अच्छा कर्म नही कर सकता

कम बोलो ,धीरे बोलो मीठा बोलो , सत्य बोलो

stolen heart
05-07-2012, 12:50 AM
बिगड़े और गुस्साए हुए घोड़े को नियंत्रित करने वाला व्यक्ति एक अच्छा घुड़सवार एवं प्रशिक्षक हो सकता है परन्तु जो अपने क्रोध को नियंत्रित कर ले वो वास्तव में बहादुर कहलाने के योग्य है |

मेरा निजी विचार |

sombirnaamdev
07-07-2012, 07:40 PM
बिगड़े और गुस्साए हुए घोड़े को नियंत्रित करने वाला व्यक्ति एक अच्छा घुड़सवार एवं प्रशिक्षक हो सकता है परन्तु जो अपने क्रोध को नियंत्रित कर ले वो वास्तव में बहादुर कहलाने के योग्य है |

मेरा निजी विचार |
mr stolen heart ji sutr par aaneke liyedhanyavaad ! or shreemaanji aapka real naam kya agar aapko aitraaj na ho to Plz tell us. dont mind

stolen heart
07-07-2012, 10:20 PM
मित्र मुझे आपको निराश करते हुए असीम दुःख हो रहा है |अभी आप सबके साथ घुल मिलकर मैंने इतना समय नहीं बिताया कि अपना वास्तविक नाम बताने योग्य विश्वास कर सकूं |
निहायत अदब के साथ आपसे माज़रत चाहता हूँ दोस्त |

stolen heart
07-07-2012, 10:26 PM
जो शख्स अपनी अज़मत के गीत गए वो हरगिज़ अज़ीम नहीं हो सकता |--अल्लामा इकबाल |

अज़मत--महानता
हरगिज़--किसी भी प्रकार से
अज़ीम-महान

stolen heart
07-07-2012, 10:29 PM
संसार के सबसे मुर्ख व्यक्ति से भी कुछ न कुछ अवश्य सीखा जा सकता है |

stolen heart
07-07-2012, 10:33 PM
तकरीर से मुमकिन है न तहरीर से मुमकिन
वो काम जो इंसान का किरदार करे है |

अर्थात जो कार्य इंसान का चरित्र सम्भव कर सकता है वो न तो तकरीर(भाषण) से सम्भव है और न ही तहरीर (लिखावट) से |

stolen heart
07-07-2012, 10:55 PM
महान अरस्तु ने कहा-
मैं एक बात बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ बहुत अच्छी तरह से (उन्होंने "बहुत अच्छी तरह से" पर काफी जोर देकर कहा) और वो ये कि मैं कुछ नहीं जानता |

sombirnaamdev
10-07-2012, 11:23 PM
thanks stolen heart ji

sombirnaamdev
10-07-2012, 11:26 PM
मित्र मुझे आपको निराश करते हुए असीम दुःख हो रहा है |अभी आप सबके साथ घुल मिलकर मैंने इतना समय नहीं बिताया कि अपना वास्तविक नाम बताने योग्य विश्वास कर सकूं |
निहायत अदब के साथ आपसे माज़रत चाहता हूँ दोस्त |
माफ़ी चाहूँगा मित्र परिचय की आव्शयकता तो आरम्भ में होती , अगर आप न बताना चाहे तो कोई बात नही

stolen heart
12-07-2012, 10:06 PM
इस संसार में सबसे अभागा व्यक्ति वह है जिसे अपने माता पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हो ओर उसने इस अवसर को गंवा दिया हो |

पैगम्बर मुहम्मद

stolen heart
18-07-2012, 09:15 PM
जो व्यक्ति ईश्वर से डरता है उसे किसी और से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है परन्तु जो व्यक्ति ईश्वर से नहीं डरता उसे सबसे डरना पड़ता है |

naman.a
20-07-2012, 01:04 PM
मित्र मुझे आपको निराश करते हुए असीम दुःख हो रहा है |अभी आप सबके साथ घुल मिलकर मैंने इतना समय नहीं बिताया कि अपना वास्तविक नाम बताने योग्य विश्वास कर सकूं |
निहायत अदब के साथ आपसे माज़रत चाहता हूँ दोस्त |
आप पहले अपनी कसौटी पर परख लेँ उसके बाद ही अपना परिचय देँ । हमेँ कोई जल्दबाजी नही हैँ ।

stolen heart
20-07-2012, 11:18 PM
आप पहले अपनी कसौटी पर परख लेँ उसके बाद ही अपना परिचय देँ । हमेँ कोई जल्दबाजी नही हैँ ।
मित्र नमन जी अब मुझमे ऐसी भी कोई विशेष योग्यता नहीं है कि मुझे अन्य सदस्यों को परखने का अधिकार प्राप्त हो गया हो ,हाँ अंतर्जाल की दुनिया में विश्वास करते हुए थोड़ी शंका तो सबको होती ही होगी |

stolen heart
20-07-2012, 11:20 PM
महँगाई के इस दौर में भी दुआएँ कितनी सस्ती है ,किसी ज़रुरतमंद को दस रूपये देकर तो देखिये |

stolen heart
22-07-2012, 07:45 PM
हमारे जीवन को,हमारी किस्मत ,हमारी इच्छाओं की अपेक्षा बेहतर ढंग से चलाती है |

naman.a
22-07-2012, 11:05 PM
मित्र नमन जी अब मुझमे ऐसी भी कोई विशेष योग्यता नहीं है कि मुझे अन्य सदस्यों को परखने का अधिकार प्राप्त हो गया हो ,हाँ अंतर्जाल की दुनिया में विश्वास करते हुए थोड़ी शंका तो सबको होती ही होगी |
मित्र आपने बिल्कुल सही कहा । अंतरजाल की इस दुनिया मेँ धोखा हो सकता हैँ । सावधानी अवश्यक हैँ । मैँने भी पहले ऐसा ही किया था और मुझे खुशी हैँ कि आप इस विषय को गम्भीरता से ले रहे हैँ ।

sombirnaamdev
25-07-2012, 10:32 PM
मन का त्याग करने से सर्व के माननीय बनने का भाग्य प्राप्त होता है

sombirnaamdev
25-07-2012, 10:33 PM
जीवन की हर सीढ़ी पर धैर्य से कदम रखना चाहिए

sombirnaamdev
25-07-2012, 10:35 PM
कम बोलो, मीठा बोलो ,धीरे बोलो, सत्य बोलो

sombirnaamdev
25-07-2012, 10:36 PM
इश्वर की सत _ मति से ही सत_ गति प्राप्त होती है

stolen heart
09-08-2012, 11:32 PM
You should treat yourself as most unsuccessful person, if you have hurt someone in the process of scaling the greatest success of your life.यदि आपने अपने जीवन की महानतम सफलता को प्राप्त करने की प्रक्रिया में किसी के दिल को ठेस पहुंचाई हैं तो आपको स्वयं को सर्वाधिक असफल व्यक्ति मानना चाहिए |

sombirnaamdev
08-01-2013, 07:59 PM
दुनिया में प्रसन्*न रहने का एक ही उपाय है,
वह यह कि हम अपनी जरूरतें कम कर लें...

sombirnaamdev
08-01-2013, 08:00 PM
जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं, उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं...

sombirnaamdev
08-01-2013, 08:01 PM
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही है जो लड़ा नहीं.