PDA

View Full Version : शोक सन्देश!


abhisays
18-06-2012, 07:27 AM
बहुत ही दुखी मन से ये मुझे यह बताना पर रहा है की MyHindiForum के सदस्य और एक अच्छे मित्र गौरव सोनी (http://myhindiforum.com/member.php?u=2456) जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, पिछले दिनों उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है!

गौरव जी ने फोरम पर बहुत ही अच्छा योगदान दिया था, बहुत ही कम समय में उन्होंने १६०० से भी अधिक पोस्ट कर दिए थे, और करीब १ दर्जन से अधिक अच्छे और रोचक सूत्र बनाए. मंच को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.

हमने एक अच्छा मित्र खो दिया! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे!

Sikandar_Khan
18-06-2012, 08:44 AM
जो भी हुआ है काफी दुःखद हुआ है एक पल के लिए तो विश्वाश ही नही कर पा रहा था ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे |

Dark Saint Alaick
18-06-2012, 12:09 PM
निश्चय ही यह एक बहुत दुखद सूचना है ! कम उम्र में उनका यूं जाना पीड़ित करता है ! फोरम को उनकी कमी हमेशा सालती रहेगी ! मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !

malethia
18-06-2012, 12:16 PM
बहुत ही दुखद समाचार है ये .......
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे !

aksh
18-06-2012, 12:25 PM
मुझे बड़े भैया के नाम से पुकारने वाले इस सदस्य से अक्सर मेरी बातचीत होती रहती थी और मुझे उनकी बातें दिल को छूने वाली लगा करती थीं...

अभी कुछ दिनों पहले ही उनको एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुयी थी और उनका छोटा सा परिवार बहुत खुश था कि पता नहीं किस की नजर लग गयी...

भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

rajnish manga
22-11-2012, 01:52 PM
बहुत ही दुखी मन से ये मुझे यह बताना पर रहा है की myhindiforum के सदस्य और एक अच्छे मित्र गौरव सोनी (http://myhindiforum.com/member.php?u=2456) जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, पिछले दिनों उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है!

हमने एक अच्छा मित्र खो दिया! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे!

जो भी हुआ है काफी दुःखद हुआ है एक पल के लिए तो विश्वाश ही नही कर पा रहा था ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे |

निश्चय ही यह एक बहुत दुखद सूचना है ! कम उम्र में उनका यूं जाना पीड़ित करता है ! फोरम को उनकी कमी हमेशा सालती रहेगी ! मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !

बहुत ही दुखद समाचार है ये .......
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे !

मुझे बड़े भैया के नाम से पुकारने वाले इस सदस्य से अक्सर मेरी बातचीत होती रहती थी और मुझे उनकी बातें दिल को छूने वाली लगा करती थीं...

अभी कुछ दिनों पहले ही उनको एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुयी थी और उनका छोटा सा परिवार बहुत खुश था कि पता नहीं किस की नजर लग गयी...

भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालों की याद आती है. काफी विलम्ब से मैं इन शोक संदेशों को पढ़ सका. आँखें नम हो आयीं. कितने खुश किस्मत थे वो लोग जिन्हें दिवंगत श्री गौरव सोनी जी का सुखद संपर्क - सहयोग प्राप्त हुआ. कहते हैं की लिली का फूल अपने एक दिन के जीवन में इतनी खुशी बिखेर जाता है जितना शताब्दियों तक रहने वाला ओक वृक्ष भी नहीं कर पाता है. दिवंगत आत्मा के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.

ALEX
24-11-2012, 05:44 AM
ईश्वर
उनकी आत्मा को शांति प्रदान
करे !

sombirnaamdev
03-08-2013, 11:52 PM
भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को उनकी जुदाई को सहने की ताकत दे

जाने वाले अपने पीछे एक ऐसी जगह खाली छोड़ कर जाते है जिसे भर पाना बहुत ही मुश्किल है

internetpremi
04-08-2013, 09:38 AM
उनको न जानते हुए भी, (नया सदस्य जो हूँ), सुनकर दु:ख हुआ।
मेरी भी विनम्र श्रद्धांजलि।

Dr.Shree Vijay
12-08-2013, 05:21 PM
बहुत ही दुखी मन से ये मुझे यह बताना पर रहा है की myhindiforum के सदस्य और एक अच्छे मित्र गौरव सोनी (http://myhindiforum.com/member.php?u=2456) जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, पिछले दिनों उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है!

गौरव जी ने फोरम पर बहुत ही अच्छा योगदान दिया था, बहुत ही कम समय में उन्होंने १६०० से भी अधिक पोस्ट कर दिए थे, और करीब १ दर्जन से अधिक अच्छे और रोचक सूत्र बनाए. मंच को उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.

हमने एक अच्छा मित्र खो दिया! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे!

जो भी हुआ है काफी दुःखद हुआ है एक पल के लिए तो विश्वाश ही नही कर पा रहा था ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे |

निश्चय ही यह एक बहुत दुखद सूचना है ! कम उम्र में उनका यूं जाना पीड़ित करता है ! फोरम को उनकी कमी हमेशा सालती रहेगी ! मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !

बहुत ही दुखद समाचार है ये .......
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे !

मुझे बड़े भैया के नाम से पुकारने वाले इस सदस्य से अक्सर मेरी बातचीत होती रहती थी और मुझे उनकी बातें दिल को छूने वाली लगा करती थीं...

अभी कुछ दिनों पहले ही उनको एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुयी थी और उनका छोटा सा परिवार बहुत खुश था कि पता नहीं किस की नजर लग गयी...

भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.


जाने वाले कभी नहीं आते, जाने वालों की याद आती है. काफी विलम्ब से मैं इन शोक संदेशों को पढ़ सका. आँखें नम हो आयीं. कितने खुश किस्मत थे वो लोग जिन्हें दिवंगत श्री गौरव सोनी जी का सुखद संपर्क - सहयोग प्राप्त हुआ. कहते हैं की लिली का फूल अपने एक दिन के जीवन में इतनी खुशी बिखेर जाता है जितना शताब्दियों तक रहने वाला ओक वृक्ष भी नहीं कर पाता है. दिवंगत आत्मा के प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.

ईश्वर
उनकी आत्मा को शांति प्रदान
करे !

भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को उनकी जुदाई को सहने की ताकत दे

जाने वाले अपने पीछे एक ऐसी जगह खाली छोड़ कर जाते है जिसे भर पाना बहुत ही मुश्किल है

उनको न जानते हुए भी, (नया सदस्य जो हूँ), सुनकर दु:ख हुआ।
मेरी भी विनम्र श्रद्धांजलि।






हमारे पारिवारिक सदश्य होने के नाते उनको न जानते हुए भी, (नया सदस्य जो हूँ), पढकर अत्यंत दु:ख हुआ। श्री गौरव सोनी जी को मेरे भी श्रधा सुमन अर्पित हें ।

Dr.Shree Vijay
24-10-2013, 06:35 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/24/0865_manna_dey.jpg

आदरणीय श्री मन्नादा को फोरम के सभी मित्रों की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित हें..............

rajnish manga
24-10-2013, 07:13 PM
"कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या" जैसे अमर गीत गाने वाले महान कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे, सहसा विश्वास नहीं होता. हर संगीत प्रेमी को उनकी गायकी से, उनकी सादगी से मुहब्बत थी. उनका इस प्रकार महफ़िल से चला जाना बहुत बड़ा सदमा है. मन्ना दा के जाने से जो जगह खाली हुई है उसे भर पाना असंभव है.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31174&stc=1&d=1382623838

मन्ना दा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.

sam25650
21-10-2014, 05:11 PM
hmmmmm

Deep_
28-07-2015, 01:46 PM
https://greatindiannews.files.wordpress.com/2011/04/apj-abdul-kalam.jpg?w=490
1931-2015


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर फोरम के सभी सदस्यों की ओर से श्रध्धांजली।
ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।

Pavitra
28-07-2015, 02:22 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=33569&stc=1&d=1438075296

rajnish manga
01-09-2015, 08:45 AM
1931-2015


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर फोरम के सभी सदस्यों की ओर से श्रध्धांजली।
ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।



Quote पवित्रा जी
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=33569&stc=1&thumb=1&d=1438075296

(इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के)

दीप जी और पवित्रा जी का आभार जिन्होंने फोरम की ओर से डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि प्रदान की.

आजकल दिल्ली में एक सड़क का नाम डॉ कलाम के नाम पर रखने के मामले में विवाद उत्पन्न हो गया है. यह सचमुच बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.