PDA

View Full Version : ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार


jeetpunjabi
19-06-2012, 04:18 PM
आयें दोस्तों आज में इस सूत्र में एपीजे अब्दुल कलम के कुछ विचार पोस्ट करूँगा
ऐ पी जे अब्दुल कलाम एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनो को साकार करने का एक जीता-जागता प्रमाण हैं अब्दुल कलाम

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:22 PM
अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे.

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:22 PM
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:23 PM
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा.

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:23 PM
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:24 PM
आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.

jeetpunjabi
19-06-2012, 04:25 PM
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं.

abhisays
19-06-2012, 06:45 PM
बहुत ही उत्तम सूत्र चालू किया है जीत जी आपने. इसके लिए आपको बधाई. :cheers::cheers: