PDA

View Full Version : मेरी पसंद के अशआर |


stolen heart
02-07-2012, 04:29 PM
जाने किसकी मौत आई है
आज रुख पे कोई नक़ाब नहीं |

stolen heart
02-07-2012, 04:30 PM
आदम के किसी रूप की तहकीर न करना
फिरता है ज़माने में खुदा भेस बदलकर |

stolen heart
02-07-2012, 04:36 PM
अक्ल के नूर से दिल कीजिये अपना रोशन
दिल की राहों से सू ऐ मंजिल ऐ इन्सां चलिए |

सू ऐ मंजिल ऐ इन्सां --मानवता की मंजिल की तरफ

stolen heart
02-07-2012, 04:41 PM
मेरी खातिर शबे फुर्कत में न सोना तेरा
मेरी यादों में परेशान सा होना तेरा
और फिर खत में शबे हिज्र की बाबत लिखना
क्या हुआ तेरा हरेक रोज मुझे खत लिखना |

मेरी खातिर --मेरे लिए
शबे फुर्कत --जुदाई की रात
शबे हिज्र --जुदाई की रात
बाबत --विषय में

stolen heart
02-07-2012, 04:43 PM
कभी न टूटने वाला हिसार बन जाऊं
वो मेरी ज़ात में रहने का फैसला तो करे |

हिसार -- घेरा

stolen heart
02-07-2012, 04:46 PM
हम भरे शहर में तन्हा तो नहीं थे लेकिन
कोई रिश्ता न मिला फिर तेरी चाहत जैसा
जिसे चाहो उसे एहसास ऐ खुदायी दे दो
सिलसिला प्यार का रखो तो इबादत जैसा |

एहसास ऐ खुदायी --ईश्वरीय अनुभव

stolen heart
02-07-2012, 04:47 PM
ये और बात है दुश्मन है आज मगर
वो मेरा दोस्त था कल तक उसे बुरा न कहो
न जाने कौन सी मजबूरियों का कैदी है वो
वो साथ छोड़ गया तो उसे बेवफा न कहो |

stolen heart
02-07-2012, 04:51 PM
हुआ करती हैं दुश्वारियों से ही आसानियाँ पैदा
बड़े नादान हैं मुश्किल को जो मुश्किल समझते हैं |

stolen heart
02-07-2012, 04:52 PM
ऐ इश्क देख हम भी हैं किस दिल के आदमी
मेहमां बना के गम को कलेजा खिला दिया |

stolen heart
02-07-2012, 04:54 PM
कैसे बताएं जश्न में क्यूँ हम नहीं शरीक
है दिन यही तो उससे बिछड़ने के साल का |

stolen heart
02-07-2012, 04:55 PM
चोर बनता नहीं बच्चा तो भला क्या बनता
जब खिलौना नहीं बाजार में सस्ता कोई |

stolen heart
02-07-2012, 05:32 PM
कब्रों में नहीं हमको किताबों में उतारो
हम लोग मुहब्बत की कहानी में मरे हैं |

stolen heart
02-07-2012, 05:33 PM
उस शहर में कितने चेहरे थे कुछ याद नहीं सब भूल गया
एक शख्स किताबों जैसा था वो शख्स जुबानी याद रहा |

stolen heart
02-07-2012, 05:35 PM
आज पलकों की मुंडेरों पे बहुत रोनक है
देख सकते हो तो अश्कों का चरागाँ देखो |

stolen heart
02-07-2012, 05:37 PM
तू है सूरज तुझे मालूम कहाँ रात का दुःख
तू किसी रोज मेरे घर में उतर शाम के बाद |

stolen heart
02-07-2012, 05:39 PM
तुम से तो खैर घड़ी भर की मुलाक़ात रही
लोग सदियों की रिफाकत को भुला देते हैं |

रिफाकत -- दोस्ती

Dark Saint Alaick
02-07-2012, 05:41 PM
बहुत खूब ! प्रस्तुत करते रहें ! शुक्रिया !

stolen heart
02-07-2012, 05:46 PM
कब्रों के मनाज़िर ने करवट न कभी बदली
अंदर वही आबादी बाहर वही वीराना |


मनाज़िर --मंजर (दृश्य)शब्द का बहुवचन

stolen heart
02-07-2012, 05:48 PM
नफरत की आग कितने घरों को जलाएगी
एक भीड़ सी लगी है कफन की दूकान पर |

stolen heart
02-07-2012, 05:50 PM
यूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं मोहसिन
वो कांच का पैकर है पत्थर तेरी आँखें |

stolen heart
02-07-2012, 05:52 PM
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है
माँ जब गुस्से में होती है तो रो देती है |

stolen heart
02-07-2012, 05:53 PM
उसने जलती हुयी पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गयी तासीर मसीहाई की |

stolen heart
02-07-2012, 06:06 PM
एक गज़ल......

खिजां के रंग में अभी बहार बाक़ी है
चिराग ऐ सहर है पर इंतज़ार बाक़ी है

हमे सलाम करो ऐ हवादिस ऐ दौरां
तुम्हारे साथ हैं फिर भी करार बाक़ी है

गुजर चूका है उम्मीदों का काफिला कब का
राह ऐ यकीन पे अब भी गुबार बाक़ी है

हमे पुकार लो जब चाहो हम मिलेंगे वहीं
मिले हैं खाक में लेकिन वकार बाक़ी है |

चिराग ऐ सहर --सुबह का चिराग
हवादिस ऐ दौरां --ज़माने के हादिसे (हवादिस -- हादसा शब्द का बहुवचन)
राह ऐ यकीन -- विश्वास का मार्ग

stolen heart
02-07-2012, 06:07 PM
उसका तो हर अंदाज़ निराला सा लगे है
कातिल है वो मेरा और मसीहा सा लगे है |

stolen heart
03-07-2012, 02:34 PM
हम खो गए जो राह में ढूँढा करोगे तुम
हर एक को रोक रोक के पूछा करोगे तुम
कहते न थे बढ़ाओ न तुम इतनी दोस्ती
तन्हा अकेले बैठ के रोया करोगे तुम |

stolen heart
03-07-2012, 02:36 PM
तुमने किया न याद कभी भूलकर हमे
हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया |

stolen heart
03-07-2012, 02:37 PM
इस सलीके से इनसे गिला कीजिये
जब गिला कीजिये हंस दिया कीजिये |

गिला-- शिकायत

stolen heart
03-07-2012, 02:39 PM
एहसास की कंदील से रोशन हो जिसका दिल
उस शख्स को जुगनू की जरूरत ही नहीं है |

stolen heart
03-07-2012, 02:40 PM
कातिल ने किस सफ़ाई से धोयी है आस्तीन |
उसको खबर नहीं कि लहू बोलता भी है |

stolen heart
03-07-2012, 02:43 PM
आँखों में इंतज़ार के लम्हात सौंपकर
नींदे भी कोई ले गया अपने सफर के साथ |

stolen heart
03-07-2012, 02:45 PM
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता है |

stolen heart
03-07-2012, 02:51 PM
तू बदलता है तो यूँ बेसबब मेरी आँखे
अपने हाथों की लकीरों से उलझ जाती हैं |

sombirnaamdev
03-07-2012, 10:59 PM
first to welcome on forum

nice job lage rho bhai

abhisays
04-07-2012, 06:51 AM
बहुत ही उम्दा सूत्र है.. :bravo::bravo:

stolen heart
04-07-2012, 08:37 AM
अब भी ओझल हैं आँखों से निशान ऐ मंजिल
जिंदगी तू ही बता कितना सफर बाक़ी है |

stolen heart
04-07-2012, 01:49 PM
कहूँ किस तरह मैं के वो बेवफा है
मुझे उसकी मजबूरियों का पता है |

stolen heart
04-07-2012, 01:51 PM
उसी इश्क से, उसी चाह से,उसी मान से, उसी प्यार से
मेरे हाथ में एक गुलाब दो ,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ |

stolen heart
04-07-2012, 01:53 PM
घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूँ कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये |

stolen heart
04-07-2012, 01:56 PM
अब के बरस तो ये बारिशें रूकती नहीं दोस्तों
हमने क्या आंसू पिये सारे मौसम रो पड़े |

stolen heart
04-07-2012, 01:58 PM
वो कहती है तू पागल है ,मैं कहता हूँ तू मंजिल है
वो बोली जो मैं रूठ गयी,मैं बोला ये सांस टूट गयी |

stolen heart
04-07-2012, 02:00 PM
मुझको मालूम है अंजाम रूदाद ऐ मुहब्बत का
मगर कुछ और थोड़ी देर सई-रायेगाँ कर लूँ |

रूदाद --कहानी
सई-रायेगाँ--बेकार की कोशिश

stolen heart
04-07-2012, 02:03 PM
जख्मों की नुमाईश से गो कुछ न मिला लेकिन
दम भर के लिए उसको बेचैन तो कर आये |

गो --हालाँकि

stolen heart
04-07-2012, 02:06 PM
सोने की कैंची लाओ कि मुंसिफ के लब खुले
कातिल ने होंट सी दिये चांदी के तार से |

मुंसिफ --न्यायधीश ,इंसाफ करने वाला

stolen heart
04-07-2012, 02:07 PM
तमाम उम्र तेरा इंतज़ार कर लेंगे
मगर ये रंज रहेगा के जिंदगी कम है |

stolen heart
04-07-2012, 02:09 PM
इक शख्स कर रहा है अभी तक वफा का ज़िक्र
काश उस जुबान दराज़ का मुंह नोच ले कोई |

जुबान दराज़--जुबान चलाने वाला,आवश्यकता से अधिक बोलने वाला |

stolen heart
04-07-2012, 02:11 PM
चिराग के नूर पे न जाओ ,चिराग की रौशनी न देखो
किसी पतंगे की बददुआ है वो जिंदगी भर जला करेगा |

stolen heart
05-07-2012, 10:04 AM
कुछ हम में परखने का सलीका भी नहीं था
ज़ालिम तो वो था मगर इतना भी नहीं था |

stolen heart
05-07-2012, 10:07 AM
यह राज़ तर्क ऐ तआल्लुक के बाद हम समझे
किसी से तर्क ऐ तआल्लुक भी एक तआल्लुक है |

तर्क ऐ तआल्लुक--सम्बन्ध विच्छेद
तआल्लुक-- सम्बन्ध

stolen heart
05-07-2012, 10:12 AM
हिसाब उम्र का तो बस इतना गोश्वारा है
तुम्हे निकाल के देखा तो सब खसारा है |

गोश्वारा-- अकाउंट
खसारा -- नुकसान,हानि

stolen heart
06-07-2012, 08:01 AM
फुर्सत मिले तो पूछ कभी उनका हाल भी
जो लोग जी रहे हैं तेरे प्यार के बगैर |

stolen heart
06-07-2012, 08:04 AM
हमे ला इल्म रखते हैं हमेशा अपने बारे में
वो हमसे सारी बातों की वज़ाहत मांग लेते हैं |

ला इल्म-- जानकारी न देना
वज़ाहत -- स्पष्टीकरण

stolen heart
06-07-2012, 03:04 PM
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे |

stolen heart
06-07-2012, 03:07 PM
मेरी मुफलिसी से बचकर कहीं और जाने वाले
ये सुकून ना मिलेगा तुझे रेशमी कफन में |

मुफलिसी --निर्धनता

stolen heart
06-07-2012, 03:09 PM
अब दिल में होंसला है न सकत बाजुओं में है
अब के मुकाबले पे मेरा यार आ गया |

सकत --ताकत