PDA

View Full Version : क्या हिंदी वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते है


abhisays
01-11-2012, 11:30 AM
क्या हिंदी वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते हैं? :ind:



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19229&stc=1&d=1351751411

abhisays
01-11-2012, 11:34 AM
नमस्कार दोस्तों,

पिछले 2 में इन्टरनेट की दुनिया में कई हिंदी वेबसाइट और फोरम आये और उससे भी ज्यादा बंद हो गए. अधिकतर फोरम और वेबसाइट का main aim पैसे कमाना था, पैसे नहीं बने और वो बंद हो गए।

क्या इन्टरनेट पर हिंदी वेबसाइट से पैसे कमाना possible है?

यह एक बड़ा सवाल है जिसके बारे में हम यहाँ और ज्यादा जानने की कोशिश करेंगे.

आप लोग को भी इससे जुड़े हुए अगर कोई सवाल हैं तो जरुर पूछे... :elephant:

abhisays
01-11-2012, 11:38 AM
मित्रो पहले हम लोग यह जान ले इन्टरनेट से पैसे कैसे बनते हैं

1. अगर आपके पास कोई product हो और उसे आप इन्टरनेट के जरिये बेचे, प्रोडक्ट आपके अपने भी हो सकते या थर्ड पार्टी के भी।

जैसे माइक्रोसॉफ्ट अपने वेबसाइट पर अपना windows OS बेचता है।

फ्लिप्कार्ट अपने वेबसाइट पर कई तरह के प्रोडक्ट बेचते हैं।

इसको अंग्रेजी में इ-कॉमर्स कहते हैं।

2. social network जैसे फेसबुक से ही जबरदस्त पैसे कमाए जाते हैं।

http://www.digitalhothouse.co.nz/Images/facebook%20ads.png

abhisays
01-11-2012, 11:43 AM
3. कंटेंट से भरे हुए वेबसाइट जैसे समाचार पत्र और प्रसिद्ध ब्लॉग भी विज्ञापन द्वारा पैसे हैं. लेकिन विज्ञापन से पैसे कमाए जा सकते है जब वेबसाइट पर रोज़ हजारों की संख्या में यूजर आये.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर आदि के वेबसाइट पर हर महीने करोडो रुपैये के विज्ञापन आते हैं।

कुछ प्रसिद्ध ब्लॉग जैसे अमित अग्रवाल का labnol भी हर महीने लाखो रुपैये बना लेते हैं।

abhisays
01-11-2012, 11:46 AM
पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जैसे affiliate मार्केटिंग, email मार्केटिंग, सोशल वेबसाइट पर paid पोस्टिंग, paid ब्लॉग्गिंग आदि... .

अब आइये देखते है की हिंदी वेबसाइट से पैसे बनते हैं की नहीं। :horse:

abhisays
06-11-2012, 07:34 AM
चलिए सबसे पहले google adsense और हिंदी वेबसाइट के बारे में बात करते हैं।

गूगल adsense कर प्रयोग हिंदी वेबसाइट पर नहीं कर सकते हैं, यह गूगल policies की खिलाफ है।

गूगल के adsense वेबसाइट पर लिखा हुआ है।

Hindi is not currently a supported a language. According to AdSense policy you may not display AdSense ads on a site that is in a language not supported. Those doing so will lose their accounts and their earnings.

अधिक जानकारी के लिए यह पेज देखे।

http://support.google.com/adsense/bin/answer.py?hl=en&answer=9727

अगर आप फिर भी हिंदी वेबसाइट पर गूगल adsense के प्रयोग करेंगे तो ad की जगह सफ़ेद खाली डब्बा आएगा :giggle:

चूँकि कयी हिंदी वेबसाइट व्यस्क सामग्री भी देते हैं उनके लिए मैं यह बता दू की

Publishers may not place AdSense code on pages with content that violates any of our content guidelines. Some examples include content that is adult, violent or advocating racial intolerance.

इसका मतलब गूगल adsense का प्रयोग व्यस्क वेबसाइट पर भी नहीं हो सकता है।

अगर आप अपने वेबसाइट पर टोरेंट, फ्री डाउनलोड mp3 डाउनलोड के लिंक देते है तो आप गूगल adsense का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।

AdSense publishers may not display Google ads on webpages with content protected by copyright law unless they have the necessary legal rights to display that content

इन विषयो पर आपके पास अगर कोई सवाल है तो जरुर पूछे। धन्यवाद!

abhisays
06-11-2012, 07:39 AM
मैंने हाल फिलहाल में कुछ हिंदी वेबसाइट पर गूगल adsense देखा है, लेकिन अधिकतर जगह खाली डब्बा आ रहा है, इसलिए मैं उन हिंदी वेबसाइट के admins को बोलूँगा की इनको जितनी जल्दी हो सकते हटा दे वरना गूगल आपके वेबसाइट को बैन कर देगी। :crazyeyes:

और एक बात मैं और ऐड कर दूं की अगर आप पैसे कमाने के लिए हिंदी वेबसाइट चला रहे हैं या चलाना चाहते है तो आईडिया ड्राप कर दे क्योंकि विज्ञापन के सबसे बड़े श्रोत गूगल adsense आप हिंदी वेबसाइट पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

इसलिए मैंने summarize करूंगा, की

हिंदी वेबसाइट से आप पैसे नहीं कमा सकते, अगर आप फिर भी कोशिश करने तो कुछ चवन्नी अटन्नी आ जायेंगे लेकिन वो आपके प्रयास का वाजिब compensation नहीं होगा। हाँ अगर हिंदी वेबसाइट चलाने का मकसद हिंदी की सेवा करना है और इसे इन्टरनेट पर एक लोकप्रिय भाषा का दर्जा दिलवाना है तो यह कार्य जरुर करिए, इसकी हिंदी को काफी जरुरत है। लेकिन मन में कभी पैसे की लालसा ना रखे।

YUVRAJ
06-11-2012, 11:43 AM
अभिषेक जी,
आपके इस लेख को पढ़कर खुशी हुई :clap: और सभी के लिए सिर्फ इतना ही कहना चाहूँगा कि…
आँनलाइन बिज़नस में लोगों की सफलता को देख कर कभी उल्टे-सीधे कदम न उठायें बल्कि खुद की खोज बिन के आधार पर एक छोटा सा कदम उठायें जिसमे खर्चे भी बहुत कम होने चाहिए, तत्पश्चात अपनी सफलता को तथा उस सफलता के भविष्य को देख कर ही कोई बड़ा निवेश करें।
बहुत से नए लोग जब आँनलाइन की दुनियाँ में कुछ अलग और नया करने कि सोच कर आते हैं, तो सिर्फ एक डोमेन रजिस्टर कराते हैं और सोचते हैं कि यह उनकी पहली और आखरी कोशिश होगी जोकि एक हारे हुए इंसान की निशानी भी होती है। आँनलाइन की दुनियाँ में अगर कुछ अलग करना है तो सिर्फ और सिर्फ मेहनत करनी होगी एक ऐसी दिशा में जिसकी जरुरत हमें और हमारे समाज को हो।
आपको शुरुआत में अपनी रुचियों के अनुसार एक या दो मंच(फोरम) की शुरुआत करनी चाहिये, जो अन्य लोगों को भी पसंद हो और आखिर में आपको आपकी असली पहचान दिला सके एवं अच्छे स्तर पर पहुँचकर आपकी कमाई का साधन बन सके।
google adsense ही एकमात्र जरिया नहीं है आँनलाइन पैसे कमाने का, यह बात भी गौर करनी जरूरी है।
धन्यवाद।