PDA

View Full Version : बारिश में बॉलीवुड


anjaan
07-11-2012, 06:42 AM
बारिश में बॉलीवुड
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19541&stc=1&d=1352256077

anjaan
07-11-2012, 06:46 AM
एक लड़की भीगी-भागी सी - Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si (Kishore Kumar)

pV1cczPv4_o

Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

एक लड़की भीगी-भागी सी
सोती रातों में जागी सी
मिली एक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है

दिल ही दिल में जली जाती है
बिगड़ी-बिगड़ी चली आती है
मचली-मचली घर से निकली
पगली सी काली रात में
मिली इक अजनबी से...

डगमग-डगमग लहकी-लहकी
भूली भटकी बहकी-बहकी
बलखाती हुई, इठलाती हुई
सावन की सूनी रात में
मिली इक अजनबी से...

तन भीगा है, सर गीला है
उस का कोई पेंच भी ढीला है
तनती झुकती, चलती रुकती
निकली अंधेरी रात में
मिली इक अजनबी से...

anjaan
07-11-2012, 06:48 AM
भीगी-भीगी रातों में - Bheegi Bheegi Raaton Mein (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)

msiA4H3GzDw

Movie/Album: अजनबी (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

भीगी-भीगी रातों में, मीठी-मीठी बातों में
ऐसी बरसातों में, कैसा लगता है
ऐसा लगता है, तुम बनके बादल
मेरे बदन को भीगो के मुझे
छेड़ रहे हो, छेड़ रहे हो
अंबर खेले होली, उइमा
भीगी मोरी चोली, हमजोली, हमजोली
पानी के इस रेले में, सावन के इस मेले में
छत पे अकेले में, कैसा लगता है
ऐसा लगता है तुम बनके घटा
अपने सजन को भीगो के खेल
खेल रही हो, खेल रही हो
बरखा से बचा लूँ तुझे, सीने से लगा लूँ
आ छुपा लूँ, आ छुपा लूँ
दिल ने पुकारा देखो, रुत का इशारा देखो
उफ़ ये नज़ारा देखो, कैसा लगता है, बोलो?
ऐसा लगता है कुछ हो जाएगा
मस्त पवन के यह झोके सैयां
देख रहे हो, देख रहे हो

anjaan
07-11-2012, 06:50 AM
सावन का महीना पवन करे सोर - Saawan Ka Mahina Pawan Kare Sor (Lata, Mukesh)

aSqwfhYAoxs

Movie/Album: मिलन (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

सावन का महीना, पवन करे सोर
सावन का महीना, पवन करे शोर
पवन करे सोर
पवन करे शोर
अरे बाबा शोर नहीं, सोर, सोर, सोर
पवन करे सोर, हाँ!
जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर
राम गजब ढाए ये पुरवैया
नैया संभालो कित खोये हो खिवैया
होय पुरवैया के आगे चले ना कोई जोर
जियारा रे झूमे...
मौजवा करे क्या जाने हमको इसारा
जाना कहाँ है पूछे नदिया की धारा
मरजी है तुम्हारी ले जाओ जिस ओर
जियारा रे झूमे...
जिनके बलम बैरी गए हैं बिदेसवा
आये हैं लेके उनके प्यार का संदेसवा
कारी मतवारी घटाएं घनघोर
जियारा रे झूमे...

anjaan
07-11-2012, 06:59 AM
चिंगारी कोई भड़के - Chingari Koi Bhadke (Kishore Kumar)

kpM0jPd6-7w

Movie/Album : अमर प्रेम (1971)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : किशोर कुमार

चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये
पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये
हमसे मत पूछो कैसे, मंदिर टूटा सपनों का
लोगों की बात नहीं है, ये क़िस्सा है अपनों का
कोई दुश्मन ठेस लगाये, तो मीत जिया बहलाये
मन मीत जो घाव लगाये,
उसे कौन मिटाये
ना जाने क्या हो जाता, जाने हम क्या कर जाते
पीते हैं तो ज़िन्दा हैं, न पीते तो मर जाते
दुनिया जो प्यासा रखे, तो मदिरा प्यास बुझाये
मदिरा जो प्यास लगाये,
उसे कौन बुझाये
माना तूफाँ के आगे, नहीं चलता ज़ोर किसी का
मौजों का दोष नहीं है, ये दोष है और किसी का
मझधार में नैय्या डोले, तो माझी पार लगाये
माझी जो नाव डुबोए,
उसे कौन बचाये

anjaan
07-11-2012, 07:13 AM
नीले नीले अम्बर पर - Neele Neele Ambar Par (Kishore Kumar)

5nsM6D34QFQ

Movie/Album : कलाकार (1983)
Music By : बप्पी लाहिरी
Lyrics By : इन्दीवर
Performed By : किशोर कुमार

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाए
ऐसा कोई साथी हो, ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए
ऊँचे-ऊँचे परबत जब चूमते हैं अम्बर को
प्यासा-प्यासा अम्बर जब चूमता है सागर को
प्यार से कसने को, बाहों में बसने को
दिल मेरा ललचाये, कोई तो आ जाए
ऐसा कोई...
ठन्डे-ठन्डे झोंके जब बालों को सहलाएं
तपती-तपती किरणें जब गालों को छू जायें
साँसों की गर्मी को, हाथों की नरमी को
मेरा मन तरसाए, कोई तो छू झाए
ऐसा कोई...
छम-छम करता सावन बूंदों के बान चलाये
सतरंगी बरसातों में जब तनमन भीगा जाए
प्यार में नहाने को, डूब ही जाने को
दिल मेरा तडपाये, ख्वाब जगा जाए
ऐसा कोई...

anjaan
08-11-2012, 07:50 AM
कहाँ से आए बदरा - Kahan Se Aaye Badra (Yesudas, Haimanti Shukla)


q_Q4O_QR9HA

Movie/Album: चश्मे बद्दूर (1981)
Music By: राज कमल
Lyrics By: इंदु जैन
Performed By: येसुदास, हेमंती शुक्ला

कहाँ से आए बदरा
घुलता जाए कजरा
पलकों के सतरंगे दीपक
बन बैठे आँसू की झालर
मोती का अनमोलक हीरा
मिट्टी में जा फिसला
कहाँ से आए बदरा...
नींद पिया के संग सिधारी
सपनों की सूखी फुलवारी
अमृत होठों तक आते ही
जैसे विष में बदला
कहाँ से आए बदरा...
उतरे मेघ या फिर छाये
निर्दय झोंके अगन बढ़ाये
बरसे हैं अब तोसे सावन
रोए मन है पगला
कहाँ से आये बदरा...

anjaan
08-11-2012, 07:51 AM
रिमझिम गिरे सावन - Rimjhim Gire Saawan (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar)

5VzUxxa0c2I

Movie/Album : मंजिल (1979)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : योगेश
Performed By : लता मंगेशकर, किशोर कुमार

रिमझिम गिरे सावन
सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज इस मौसम में
लगी कैसी ये अगन
पहले भी यूँ तो बरसे थे बादल
पहले भी यूँ तो भीगा था आंचल
अब के बरस क्यूँ सजन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...
इस बार सावन दहका हुआ है
इस बार मौसम बहका हुआ है
जाने पी के चली क्या पवन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...
जब घुंघरुओं सी बजती हैं बूंदे
अरमाँ हमारे पलके न मूंदे
कैसे देखे सपने नयन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...
महफ़िल में कैसे कह दें किसी से
दिल बंध रहा है किस अजनबी से
हाय करें अब क्या जतन, सुलग-सुलग जाए मन
भीगे आज...

anjaan
08-11-2012, 07:53 AM
बहारा बहारा - Bahara Bahara (Shreya Ghoshal, Sona Mohapatra)

qSXdWEAjtsI

Movie/Album : आई हेट लव स्टोरीज़ (2010)
Music By : विशाल शेखर
Lyrics By : कुमार
Performed By : श्रेया घोषाल, सोना मोहपात्रा

हो तोरा साजन
आयो तोरे देश
बदली बद्र बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
सोयी-सोयी पलकों पे चल के
मेरी सपनों की खिड़की पे आ गया
आते-जाते फिर मेरे दिल के,
इन हाथों में वो ख़त पकड़ा गया
प्यार का, लफ़्ज़ों में रंग है प्यार का
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली बार वे
बहारा बहारा
की चैन तो हुआ फरार वे
बहारा बहारा
हुआ दिल पहली पहली बार वे
वो कभी दिखे ज़मीन पे
कभी वो चाँद पे
ये नज़र कहे उसे यहाँ
मैं रख लूं बाँध के एक सांस में
धडकनों के पास में
हाँ पास में घर बनाये
हाय भूले ये जहाँ
बहारा बहारा...
प्रीत में तोरी ओरे सांवरिया
पायल जैसे छनके बिजुरिया
छम छम नाचे तन पे बदरिया
बादलिया तू बरसे घणा
जो ये बदलियाँ वो छेड़ दे
तो छलके बारिशें
वो दे आहटें करीब से
तो बोले ख्वाहिशें के आज कल
ज़िन्दगी हर एक पल
हर एक पल से चाहे
हाय जिसका दिल हुआ
बहारा बहारा...

rajnish manga
24-11-2012, 06:38 PM
बहुत अच्छा संकलन तैयार किया है आपने, अनजान जी. अवसर विशेष के गीतों के बोल देने के साथ गीतों के वीडियो भी आपने इस सूत्र में पोस्ट किये हैं. धन्यवाद.

dipu
15-01-2013, 06:23 PM
http://www.idlebrain.com/movie/photogallery/charmme86/images/charmee3.jpg