PDA

View Full Version : सब कहते हैं 'गद्दार'


Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:36 AM
सब कहते हैं 'गद्दार'
क्योंकि पाक में रहकर ये करते हैं भारत का गुणगान

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19799&stc=1&d=1352867738

पाकिस्तान इन दिनों बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है। कट्टरपंथी ताकतों से जकड़े हुए पूरे देश में गरीबी, बेरोजगारी, आए दिन होने वाले बम धमाके और आम पाकिस्तानी में निराशा का माहौल है। लादेन का पाक में पकड़ा जाना, लगातार होने वाले ड्रोन हमले और अमेरिका की आर्थिक मदद पर कटौती के बाद पूरा मुल्क यतीमखाने में बदल चुका है। कभी अपने आपको जिंदा कौम कहने वाले पाकिस्तानी आज जाति और धर्मों में बंट चुके हैं। अगर किसी से पूछा जाता है कि आप कौन हैं, वह सबसे पहले अपने को सिंधी, पंजाबी या बलोच कहता है। बड़ी तादाद में अल्पसंख्यकों का पलायन जारी है। जाली डिग्रियों और जाली पासपोर्ट (ब्रिटेन के 'द सन' अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन में बताया था कि कैसे देश में जाली पासपोर्ट बनवाना आसान है) का बिजनेस भी खूब फल-फूल रहा है। पाकिस्तान को दूसरे मुल्क से कम, अपने से ज्यादा खतरा महसूस होने लगा है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:36 AM
ऐसे में इन दिनों पाकिस्तानी मीडिया में बहस का बड़ा मुद्दा ये है कि भारत से अलग होने के बाद पाक को क्या मिला? क्या मोहम्मद अली जिन्ना ऐसा ही मुल्क बनाना चाहते थे? पाकिस्तान के फाउंडेशन, जिन्ना के सेकुलर होने और लोकतंत्र की बहाली को लेकर अब बहसें आम हो चली हैं। इन बहसों में भारत की तरक्की का उदाहरण भी बार-बार दिया जाता है और पड़ोसी के साथ मिलकर चलने की वकालत की जाती है। आइए, जानते हैं पाकिस्तान के थिंक टैंक, बड़े पत्रकारों और लेखकों के बारे में, जिन्हें उनके मुल्क में ही कई बार गद्दार कहकर बुलाया गया है, क्योंकि वे भारत की तरफदारी करते हैं।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:38 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19800&stc=1&d=1352867869

हसन निसार पाकिस्तान के सीनियर कॉलमनिस्ट (स्तम्भकार) और राजनीतिक विश्लेषक हैं। जिओ टीवी पर आने वाले शो 'चौराहा' और 'मेरे मुताबिक' पर दिखाई देते हैं। हसन निसार आज के पाकिस्तान के हालत के लिए अतीत में की गई गलतियों को जिम्मेदार मानते हैं वे खरे-खरे शब्दों में कहते हैं कि पाक को बर्बाद करने में मुल्लाईयत और लालची राजनेताओं का सबसे बड़ा हाथ है, जिनके अपने बच्चे विदेशों पर मजे कर रहे हैं. वह कहते हैं, पाक का जन्म ही झूठ की बुनियाद पर हुआ है और उन्हें आने वाले समय में उन्हें कोई अच्छी सूरत नज़र नहीं आती. हसन निसार भारत की तरक्की, शिक्षा और विदेशों में साफ़ छवि की खुले दिल से तारीफ करते हैं।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:39 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19801&stc=1&d=1352867978

तीन बार ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू लेने वाले हामिद मीर पाकिस्तान के उन बड़े पत्रकारों में शामिल हैं, जो भारत से हमेशा दोस्ती की पैरवी करते हैं। मशहूर टीवी प्रोग्राम कैपिटल टॉक के एंकर हामिद मीर के जियो टीवी को 2007 में परवेज मुशर्रफ सरकार ने और जून 2008 में जरदारी सरकार ने बैन किया था। पाकिस्तान के भविष्य और अमेरिकी नीतियों के लेकर कई बार मीर ने पाक सरकार को कठघरे खड़ा किया है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:42 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19802&stc=1&d=1352868114

फ्राइडे टाइम्स एवं डेली टाइम्स के मुख्य संपादक नजम सेठी पाकिस्तान के उन चर्चित पत्रकारों में हैं, जो अपनी ही सरकार से सीधे टकराने का माद्दा रखते हैं. कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित सेठी को साहसी और बेबाक पत्रकारिता का झंडाबरदार माना जाता रहा है। 1999 में सरकार के काले कारनामों की जांच करते हुए पकड़े जाने पर उन्हें एक महीने के लिए जेल में डाल दिया था। कश्मीर में आतंकी भेजने से लेकर भारत-पाक के बीच होने वाली सभी जंगों में ये अपने ही देश को कसूरवार ठहराते हैं। वह कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि शक्तिशाली भारत के आगे पाक कहीं भी नहीं टिकता।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:45 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19803&stc=1&d=1352868331

पाकिस्तान के बड़े पत्रकारों में शुमार इम्तियाज आलम पाकिस्तान की गुरबत (गरीबी) के लिए कट्टरपंथ को सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कायदे आजम मो. अली जिन्ना के सेकुलर होने पर भी सवाल उठाया। वे अक्सर कहते हैं कि कट्टरपंथ की वजह से मुस्लिम समाज हजारों सालों तक अंधेरे में रहा है, जबकि सेकुलर होकर ही कोई देश तरक्कीयाफ्ता मुल्क बन सकता है। इस बारे में वह भारत का उदाहरण देते नहीं थकते।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:49 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19804&stc=1&d=1352868583

'ज्यू इज नॉट माय एनेमी' और 'चेजिंग अ मिराज' जैसी मशहूर किताबें लिखने वाले तारेक फतह अपने को कभी भी पाकिस्तानी नहीं मानते। कराची में पैदा हुए और कनाडा में रहने वाले फतह से जब भी पूछा जाता है कि आप पाकिस्तान के होकर इतनी तल्ख बातें क्यों करते हैं। इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि मैं तो एक हिन्दुस्तानी हूं, जो पाकिस्तान में पैदा हो गया। 1947 से पहले तो इस देश का कोई वजूद भी नहीं था। जहां से हिन्दू वेद निकले हैं मैं तो उनकी औलाद हूं। बकौल तारेक, पाकिस्तान वो बदनसीब देश है, जिसने अपने हथियारों के नाम मोहम्मद गौरी, गजनवी और अब्दाली के नाम पर रखे हैं। पाकिस्तानी सेना ने आज तक कोई जंग नहीं लड़ी है। जो सेना भारत के सामने चार दिन में हथियार डाल दे, उसे अपने को सेना कहलाने का अधिकार नहीं है।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:51 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19805&stc=1&d=1352868702

पाकिस्तान में हिन्दुओं की बड़ी आवाज मानी जाने वाली मारवी सिरमद को इस बात का सबसे बड़ा दुख है कि पाकिस्तान अपने देश में मारे जा रहे लोगों की फिक्र न कर कश्मीर और पूरे भारत के मुसलमानों की चिंता करता है। मारवी, सेफ्मा (साउथ एशियन फ्री मीडिया एसोसिएशन) की सदस्य हैं, जिस पर इंडियन खुफिया एजेंसी रॉ का पैसा लगा होने का आरोप लगता रहा है। कट्टरपंथी ताकतें मारवी को इंडियन एजेंट भी कहती हैं।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:52 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19806&stc=1&d=1352868762

मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता और पेशे से वकील असमा जहांगीर को तब गद्दार कहा गया था, जब उन्होंने टीवी के सामने मुंबई हमले में पाक के लड़ाकों का शामिल होना कबूल किया था। अमन की आशा मुहिम को लेकर कट्टर पाकिस्तानी हलकों में उन्हें शक की निगाह से देखा जाता है। टीवी बहसों में कई बार वह नफरत फैलाने वाले कठमुल्लाओं से भिड़ जाती हैं।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:54 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19807&stc=1&d=1352868835

'आज टीवी' पर आने वाले मशहूर टॉक शो 'बोलता पाकिस्तान' के एंकर नुसरत जावेद विदेशों में काले धन रखने वाले सियासतदानों के आंखों की किरकिरी बने रहते हैं। नुसरत पर कई बार आरोप लगता रहा है कि वह अपने शो में बड़े-बड़े लोगों के नाम सरेआम ले आते हैं।

Dark Saint Alaick
14-11-2012, 08:55 AM
और अंत में

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=19808&stc=1&d=1352868921

अगर आप भारत और पाकिस्तान के मामले में बहुत ज्यादा सेंसटिव हैं तो जैद हामिद का नाम आपके लिए कोई नया नहीं होगा। भारत के छोटे-छोटे टुकड़े करने से लेकर, कश्मीर को पाक का हिस्सा बनाने तक उनकी सारी बातें पाकिस्तान पर ही खत्म होती है। ओसामा बिन लादेन और तालिबान के बड़े लीडर इनके लिए शहीद हैं। अभी कुछ दिन पहले जैद ने सेफ्मा के बड़े नेताओं और सदस्यों और उसे सपोर्ट करने वाले नजम सेठी, हामिद मीर, असमा जहांगीर, हसन निसार, नुसरत जावेद, बीना सरवर (और भी बहुत सारे नाम) आदि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में पाकिस्तान की छवि को पूरी दुनिया में खराब करने और जिन्ना को सेकुलर कहने पर इन सभी के लिए मौत की सजा मांगी, लेकिन चीफ जस्टिस से इसे सिरे से खारिज कर दिया।