PDA

View Full Version : पूरब और पश्चिम


abhisays
15-11-2012, 04:30 PM
पूरब और पश्चिम

http://headdlineslondonuk.files.wordpress.com/2011/07/8363718-east-west-road-sign-on-blue-background.jpg

abhisays
15-11-2012, 04:38 PM
Disclaimer ::

इस सूत्र में जो मुद्दे उठाए गए है उनका उद्देश्य केवल और केवल स्वस्थ डिस्कशन करना है, यहाँ भी समूह, जाति और विशेष को टारगेट नहीं किया जा रहा है।

abhisays
15-11-2012, 04:59 PM
हाँ तो दोस्तों सवाल यह है की हम लोग कौन दुनिया में रह रहे हैं, यहाँ नियम किसने बनाये, और कैसे यह दुनिया आगे जा रही है। जब हम लोग इन सवालों के पीछे जाते है तो पूरब और पश्चिम का अंतर स्पष्ठ नज़र आने लगता है।

किसी चेन मेल में देखा था

http://criminologic.files.wordpress.com/2011/03/lord-macaulay-india-culture1.jpg?w=518&h=526

जो की मुझे केवल एक प्रोपगंडा लगता है।

आज की हकीकत यह है की, जिस कंप्यूटर पर बैठ आप इसको पढ़ रहे है वो कंप्यूटर पश्चिम से आया आप जो कपडे पहने हुए हैं वो सब पश्चिम में ही सबसे पहले आया था। आपके ऊपर जो पंखा या AC चल रहा है वो वेस्ट की देन है। अगर नज़र घुमाए तो हर कुछ पश्चिम से ही पूरब में आया है।

आखिर क्यों पश्चिम वाले श्रेष्ट हर चीज़ में आगे, और पूरब वाले नकलची, हर चीज़ में पिछड़े।